Richa Ghosh Record: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) की विस्फोटक बल्लेबाज़ ऋचा घोष (Richa Ghosh) ने बीते सोमवार, 26 जनवरी को कोटांबी के वडोदरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के गेंदबाज़ों की जमकर कुटाई की और50 गेंदों पर 10 चौके और 6 छक्के ठोककर 90 रनों की तूफानी पारी खेली। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। तोड़ा नदीन डी क्लर्क का रिकॉर्ड: 22 साल की ऋचा WPL के इतिहास में अब नंबर-6 या उससे नीचे बैटिंग करते हुए सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाने वालीं खिलाड़ी बन गईं हैं। उन्होंने अपनी RCB की ही साथी खिलाड़ी नदीन डी क्लर्क का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने साल 2026 में ही MI के खिलाफ डीवाई पाटिल स्टेडियम में नाबाद 63 रन ठोके थे। ऋचा-श्रेयंका की जोड़ी ने रचा इतिहास: WPL 2026 के 16वें मुकाबले में ऋचा घोष और श्रेयंका पाटिल की जोड़ी ने मिलकर 10वें विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की। इसी के साथ अब ये जोड़ी WPL में 9वें और 10वें विकेट के लिए 50 या उससे ज्यादा रनों की साझेदारी करने वाली सिर्फ दूसरे जोड़ी बन गई है। इसके अलावा उन्होंने ऐसा करते हुए सर्वाधिक रन जोड़े हैं। WPL में 9वें और 10वें विकेट के लिए 50 प्लस की साझेदारी 55 - ऋचा घोष और श्रेयंका पाटिल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) बनाम मुंबई इंडियंस, वडोदरा, 2026 52* - शिखा पांडे और राधा यादव (दिल्ली कैपिटल्स) बनाम मुंबई इंडियंस, ब्रेबॉर्न, 2023 फाइनल इसके अलावा ये भी जान लीजिए कि 22 साल की ऋचा WPL के इतिहास में सिर्फ ऐसी तीसरी विकेटकीपर बल्लेबाज़ बन गई हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट में 90 या उससे ज्यादा रन बनाए। उनसे पहले सिर्फ एलिसा हेली (96* बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) और बेथ मूनी (96* रन बनाम यूपी वॉरियर्स) ने ही ये कारनामा किया है। ऐसा रहा मैच का हाल: WPL के 16वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कैप्टन स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद मुंबई इंडियंस ने नेट साइवर-ब्रंट (57 गेंदों पर नाबाद 100 रन) और हेली मैथ्यूज (39 गेंदों पर 56 रन) की शानदार पारियों के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 199 रन बनाए। Also Read: LIVE Cricket Score इसके जवाब में RCB के लिए ऋचा घोष ने 50 गेंदों पर 10 चौके और 6 छक्के ठोककर 90 रन ठोके, लेकिन उन्हें दूसरी तरफ से किसी भी खिलाड़ी का साथ नहीं मिला जिस वज़ह से पूरी टीम अपनी पारी के 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 184 रन जोड़ पाई और इस तरह MI ने ये मैच 15 रनों से जीता।
एक वार्ड में 10K, दूसरे में 50K वोटर; बेंगलुरु के चुनावी नक्शे में इतना अंतर कैसे?
Greater Bengaluru Authority: ग्रेटर बेंगलुरु अथॉरिटी के तहत बेंगलुरु मध्य, उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम पांच नगर निगम बनाए गए हैं, जिनमें 369 वार्डों के लिए चुनाव होंगे और इसके लिए 8,044 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे.
मुंबई इंडियंस (MI) की नैटली सिवर-ब्रंट ने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) इतिहास का पहला शतक लगा दिया। सोमवार को वडोदरा में पहले बैटिंग करते हुए मुंबई ने 199 रन बना दिए। सिवर-ब्रंट ने 100 और हैली मैथ्यूज ने 56 रन बनाए। हैली ने गेंदबाजी में 3 विकेट भी लिए। बेंगलुरु ने फाइट दिखाई, लेकिन टीम 184 तक ही पहुंच सकी। हैली-ब्रंट ने सेंचुरी पार्टनरशिप की कोटाम्बी स्टेडियम में पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई ने तीसरे ही ओवर में सजीवन सजना का विकेट गंवा दिया। वे 7 रन ही बना सकीं। हैली मैथ्यूज ने फिर नैट सिवर-ब्रंट के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप कर ली। हैली 39 गेंद पर 56 रन बनाकर आउट हुईं। कप्तान हरमनप्रीत कौर 20 और अमनजोत कौर 4 रन बनाकर आउट हुईं। अमीलिया कर 1 और सिवर-ब्रंट 100 रन बनाकर नॉटआउट रहीं। टीम ने 4 विकेट खोकर 199 रन बना दिए। बेंगलुरु से लौरेन बेल ने 2 विकेट लिए। नदीन डी क्लर्क और श्रेयांका पाटील को 1-1 विकेट मिला। बेंगलुरु की खराब शुरुआत 200 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी RCB की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 35 रन पर 5 विकेट गंवा दिए। ग्रेस हैरिस 15, कप्तान स्मृति मंधाना 6, जॉर्जिया वोल 9, गौतमी नायक 1 और राधा यादव खाता खोले बगैर आउट हो गईं। विकेटकीपर ऋचा घोष ने फिर नदीन डी क्लर्क के साथ टीम को 50 के पार पहुंचाया। डी क्लर्क 28 रन बनाकर आउट हो गईं। अरुंधति रेड्डी 14 रन ही बना पाई, वहीं सयाली साटघरे खाता भी नहीं खोल सकीं। ऋचा ने फिफ्टी लगाकर टीम को टारगेट के करीब पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन टीम जीत से बहुत दूर रह गई। ऋचा 90 रन बनाकर आउट हुईं, उनके सामने श्रेयांका पाटील ने 5 गेंद पर 12 रन बनाए। मुंबई के लिए हैली मैथ्यूज के अलावा शबनिम इस्माइल और अमीलिया कर ने 2-2 विकेट लिए। अमनजोत कौर को 1 विकेट मिला। मुंबई की तीसरी जीत बेंगलुरु को हराकर मुंबई ने 7 मैचों में तीसरी जीत हासिल की। टीम 4 मुकाबले हार चुकी है, लेकिन 6 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई। RCB को लगातार दूसरी हार मिली, लेकिन टीम शुरुआती 5 जीत से 10 पॉइंट्स लेकर पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है।
WPL 2026, Royal Challengers Bengaluru Women vs Mumbai Indians Women: महिला प्रीमियर लीग 2026 के मुकाबले में मुंबई इंडियंस की बल्लेबाज़ों ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बैकफुट पर धकेल दिया। नेट साइवर-ब्रंट ने शानदार शतक जड़ते हुए WPL इतिहास में नया अध्याय लिखा। हेली मैथ्यूज के साथ उनकी शतकीय साझेदारी के चलतेमुंबई ने बड़े स्कोर की नींव रखते हुए RCB के सामने 200 रनों का कठिन लक्ष्य रखा है। महिला प्रीमियर लीग 2026 का 16वां मुकाबला सोमवार, 26 जनवरी को कोटांबी के वडोदरा क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में RCB की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई इंडियंस को संजीवन सजना (7 रन) के रूप में शुरुआती झटका लगा, लेकिन इसके बाद हेली मैथ्यूज और नेट साइवर-ब्रंट ने पारी को मजबूती से संभाल लिया। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 73 गेंदों में 131 रनों की जबरदस्त साझेदारी हुई। हेली मैथ्यूज ने आक्रामक अंदाज़ में खेलते हुए 39 गेंदों में 56 रन बनाए। दूसरे छोर से नेट साइवर-ब्रंट ने पारी को आगे बढ़ाया और इतिहास रचते हुए महिला प्रीमियर लीग का पहला शतक जड़ दिया। उन्होंने 57 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए, जिसमें 16 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। उनकी इस ऐतिहासिक पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 199 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए गेंदबाज़ी में लॉरेन बेल ने 2 विकेट झटके, जबकि नदीन डी क्लर्क और श्रेयंका पाटिल को 1-1 सफलता मिली। अब RCB के सामने इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने की कड़ी चुनौती होगी। टीमें इस मैच के लिए: मुंबई इंडियंस: संजीवन सजना, हेली मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, संस्कृति गुप्ता, राहिला फिरदौस (विकेटकीपर), पूमन खेमनार, शबनीम इस्माइल, वैष्णवी शर्मा। Also Read: LIVE Cricket Score रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वोल, गौमती नायक, ऋचा घोष (विकेटकीपर), नदीन डी क्लर्क, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, सयाली सतघरे, लॉरेन बेल, श्रेयंका पाटिल।
खगड़िया के सन्हौली गांव की लक्ष्मी श्री ने बेंगलुरु में आयोजित 21 किलोमीटर हाफ मैराथन में दूसरा स्थान हासिल कर बिहार का नाम रोशन किया है। उन्होंने 26 जनवरी 2026 को यह उपलब्धि प्राप्त की, जिससे जिले और राज्य में खुशी का माहौल है। अमेरिकी कंपनी डियो लाइट में कार्यरत सन्हौली गांव की निवासी लक्ष्मी श्री किसान परिवार से आती हैं। वह बिहार किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष और किसान नेता धीरेन्द्र सिंह टुडू की पुत्री हैं। उन्होंने एनआईटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की और वर्तमान में एक प्रतिष्ठित अमेरिकी कंपनी डियो लाइट में कार्यरत हैं। इस मैराथन प्रतियोगिता के लिए लक्ष्मी श्री ने महीनों तक कठोर प्रशिक्षण लिया। उनकी सफलता का मुख्य कारण नियमित अभ्यास, संतुलित खान-पान और अनुशासित दिनचर्या रही। प्रतियोगिता के दिन उन्होंने अनुभवी धावकों के बीच बेहतरीन रणनीति और आत्मविश्वास के साथ दौड़ पूरी की। अपनी इस उपलब्धि का श्रेय लक्ष्मी श्री ने अपने माता-पिता, परिवार और प्रशिक्षकों को दिया। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और अनुशासन से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। बताया गया है कि वह निकट भविष्य में विदेशों में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय मैराथन प्रतियोगिताओं में भी भाग लेने की तैयारी कर रही हैं। इस गौरवपूर्ण सफलता पर उनके पिता धीरेन्द्र सिंह टुडू, माता रेखा कुमारी, भाई सुधांशु शेखर, बहन शाम्भवी श्री और दादा जनार्दन सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त की है। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बिहार किसान मंच की ओर से भी लक्ष्मी श्री को बधाई दी गई। मंच के पदाधिकारियों और सदस्यों, जिनमें सूर्य नारायण वर्मा, अनिल यादव, अशोक यादव, मो. नौशाद अली, पंकज चौधरी, नागेश्वर चौरसिया और बीरेन्द्र यादव शामिल हैं, ने उनकी ऐतिहासिक सफलता पर शुभकामनाएं व्यक्त कीं। लक्ष्मी श्री की यह उपलब्धि न केवल खगड़िया जिले के लिए बल्कि पूरे बिहार की बेटियों के लिए एक बड़ी प्रेरणा बनकर उभरी है।
Royal Challengers Bengaluru Women vs Mumbai Indians Women Match Prediction, WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग 2026 का 16वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच सोमवार, 26 जनवरी को कोटांबी के वडोदरा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 07:30 बजे से शुरू होगा। गौरतलब है कि WPL 2026 के मौजूदा सीजन में पिछली बार जब इन दोनों टीमों की टक्कर हुई थी तब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी इनिंग की आखिरी गेंद पर 155 रनों का लक्ष्य हासिल करके मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से धूल चटाई थी। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि RCB की टीम एक बार फिर ये कारनामा कर पाती है या नहीं। वहीं दूसरी तरफ MI की टीम आरसीबी को धूल चटाकर अपना हिसाब बराबर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। RCB-W vs MI-W, WPL 2026: मैच से जुड़ी जानकारी दिन - सोमवार, 26 जनवरी 2026 समय - 07:30 PM IST वेन्यू - वडोदरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कोटांबी BCA Stadium, Kotambi Vadodara Pitch Report WPL 2026 में वडोदरा क्रिकेट स्टेडियम में अब तक चार मुकाबले हुए हैं जिसमें से दो रन डिफेंड और दो रन चेज़ करने वाली टीम ने जीते। यहां टी20 में पहली इनिंग का औसत स्कोर 150 रन है। बात करें इस मैदान हुए आखिरी मुकाबले की तो उसमें दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 15.4 ओवर में 110 रनों का लक्ष्य हासिल करके RCB को 7 विकेट से हराया था। RCB-W vs MI-W Head To Head Record, WPL 2026 कुल - 08 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु -04 मुंबई इंडियंस - 04 RCB-W vs MI-W, WPL 2026 : Where to Watch? महिला प्रीमियर लीग 2026 के सभी मुकाबले भारतीय क्रिकेट फैंस टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स और OTT प्लेटफॉर्म JioHotstar पर एन्जॉय कर सकते हैं। RCB-W vs MI-W, WPL 2026: Player to Watch Out For रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से स्मृति मंधाना, नदीन डी क्लर्क, और ग्रेस हैरिस स्टार प्लेयर्स हो सकती हैं जिन पर सभी की निगाहें रहेंगी। वहीं बात करें अगर मुंबई इंडियंस टीम की तो नेट साइवर ब्रंट, हरमनप्रीत कौर और निकोल कैरी अपने प्रदर्शन से कमाल कर सकते हैं। RCB-W vs MI-W Probable Playing XI Royal Challengers Bengaluru Women Probable Playing XI: ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वोल, गौमती नायक, ऋचा घोष (विकेटकीपर), नदीन डी क्लर्क, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, सयाली सतघरे, लॉरेन बेल, श्रेयंका पाटिल। Mumbai Indians Women Probable Playing XI: संजीवन सजना, हेली मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), निकोला कैरी, अमनजोत कौर, संस्कृति गुप्ता, राहिला फिरदौस (विकेटकीपर), पूमन खेमनार, शबनीम इस्माइल, वैष्णवी शर्मा। Royal Challengers Bengaluru Women vs Mumbai Indians Women Today's Match Prediction महिला प्रीमियर लीग 2026 के 16वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम जीत हासिल करने के लिए फेवरेट रहेगी। RCB-W vs MI-W Match Prediction, RCB-W vs MI-W Pitch Report, Today's Match RCB-W vs MI-W, WPL 2026, RCB-W vs MI-W Prediction, RCB-W vs MI-W Predicted XIs, Cricket Tips, Today Match Prediction, Today Cricket Match, Playing XI, Pitch Report, Royal Challengers Bengaluru Women vs Mumbai Indians Women Also Read: LIVE Cricket Score Disclaimer: यह आर्टिकल लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है।
संयुक्त राष्ट्र की नई रिपोर्ट में बताया गया है कि दुनिया अब ‘जल महासंकट’ के दौर में है। दुनिया के 100 सबसे बड़े शहरों में आधे शहरों को पानी की गंभीर कमी का सामना करना पड़ रहा है। इनमें दिल्ली, बीजिंग, न्यूयॉर्क और रियो जैसे बड़े शहर शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार, 39 शहरों में स्थिति बेहद गंभीर है। रिपोर्ट में दिल्ली 4वें स्थान पर है। कोलकाता 9वें, मुंबई 12वें, बेंगलुरु 24वें और चेन्नई 29वें स्थान पर हैं। इसके अलावा हैदराबाद, अहमदाबाद, सूरत और पुणे भी लंबे समय से पानी की कमी झेल रहे हैं। काबुल में पानी पूरी तरह खत्म होने का खतरा है। मैक्सिको सिटी हर साल करीब 20 इंच की दर से धंस रही है क्योंकि भूमिगत जल अधिक उपयोग किया जा रहा है। अमेरिका के दक्षिण-पश्चिमी राज्यों में कोलोराडो नदी के पानी को लेकर विवाद चल रहा है। 4 अरब लोग पानी की कमी से जूझ रहे रिपोर्ट के मुताबिक, नदियां और झीलें सिकुड़ रही हैं, भूमिगत जल स्तर गिर रहा है और वाटरलैंड सूख रही हैं। जमीन धंस रही है, सिंकहोल बन रहे हैं और रेगिस्तान फैल रहे हैं। हर साल करीब 4 अरब लोग कम से कम एक महीने तक पानी की कमी का सामना करते हैं। डे जीरो के करीब चेन्नई तेहरान लगातार छठे साल सूखे का सामना कर रहा है और डे जीरो के बेहद करीब है, यानी वो दिन जब नागरिकों के लिए बिल्कुल पानी नहीं बचेगा। केप टाउन और चेन्नई भी पहले इसी स्थिति के करीब पहुंच चुके हैं। यूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट फॉर वाटर, एनवायरनमेंट एंड हेल्थ डिपार्ट्मेंट के डायेक्टर कावेह मदानी का कहना है कि एक नई और सीमित वास्तविकता के साथ जीना सीखना होगा। झील, ग्लेशियर और ग्राउंड वाटर में गिरावट 1990 के बाद से दुनिया की आधी बड़ी झीलों में पानी कम हो गया है। जमीन के नीचे मौजूद पानी के भंडार लगातार 70% तक घट चुके हैं। पिछले 50 सालों में यूरोप की बहुत सारी नमी वाली जमीनें यानी आर्द्रभूमि खत्म हो चुकी हैं। 1970 के बाद से ग्लेशियरों का आकार करीब 30% कम हो गया है। ------------ ये खबर भी पढ़ें… दिल्ली में क्लाउड सीडिंग रोकी, 3 ट्रायल कामयाब नहीं रहे:एक की कीमत ₹64 लाख: IIT कानपुर ने कहा- नमी बेहद कम थी दिल्ली में बुधवार को होने वाली क्लाउड सीडिंग फिलहाल रोक दी गई है। एक्सपर्ट के मुताबिक, क्लाउड सीडिंग में तभी सफलता मिलती है जब हवा में करीब 50% नमी हो, इस समय हवा में नमी 10-15% के करीब है। पूरी खबर पढ़ें…
लोकप्रिय कन्नड़ अभिनेता दर्शन थुगुदीपा, जिन्हें अपने 33 वर्षीय प्रशंसक रेणुकास्वामी की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है, वे हत्या वाले दिन बेंगलुरु के एक पब में पार्टी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पार्टी करने के बाद दर्शन उस शेड में गए, जहां कथित तौर पर रेणुकास्वामी का अपहरण किया गया था और उनकी हत्या से पहले उन्हें प्रताड़ित किया गया था। सूत्रों ने बताया कि मामले में गिरफ्तार दर्शन की दोस्त पवित्रा गौड़ा भी रेणुकास्वामी पर हमले के दौरान शेड के अंदर मौजूद थी। पुलिस के अनुसार रेणुकास्वामी ने कथित तौर पर सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ अपमानजनक संदेश लिखे थे, जिससे दर्शन नाराज हो गए थे। इसे भी पढ़ें: हम दिल दे चुके सनम की रिलीज को पूरे हुए 25 साल, भंसाली प्रोडक्शंस ने यादों की गलियों में टहलते हुए BTS वीडियो शेयर किया उन्होंने बताया कि रेणुकास्वामी की हत्या के बाद, तीन आरोपी बेंगलुरु के आरआर नगर में रिलायंस ट्रेंड्स की दुकान पर अपने कपड़े बदलने गए, क्योंकि उन्होंने जो कपड़े पहने थे, वे खून से सने हुए थे। सोमवार को बेंगलुरु पुलिस आरोपियों को क्राइम सीन को फिर से बनाने के लिए उसी दुकान पर ले गई। अपराध स्थल को फिर से बनाने के लिए दर्शन को मैसूर ले जाया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार, रेणुकास्वामी की सोने की चेन और बटुआ चित्रदुर्ग में आरोपी राघवेंद्र के घर पर मिले। आरोपी ने प्रशंसक की सोने की चेन भी छीन ली। इसे भी पढ़ें: Sonakshi Sinha की शादी में शामिल नहीं होंगे Shatrughan Sinha? एक्ट्रेस की मां ने नराजगी की खबरों को किया कंफर्म, कबूल किया- वह नाराज है, लेकिन रेणुकास्वामी, एक ऑटोरिक्शा चालक और दर्शन के प्रशंसक क्लब का सदस्य, कथित तौर पर गौड़ा को अपमानजनक संदेश भेजने के बाद 8 जून को चित्रदुर्ग जिले से अपहरण कर लिया गया था। बाद में उसका शव बेंगलुरु में सुमनहल्ली ब्रिज के पास मिला। रेणुकास्वामी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि उसकी मौत से पहले उसे प्रताड़ित किया गया और बिजली के झटके दिए गए। कथित यातना का विवरण धनराज ने बताया, जिसे 16 जून को मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने अब तक इस मामले में दर्शन और गौड़ा सहित 19 लोगों को गिरफ्तार किया है।
हाई-प्रोफाइल बेंगलुरु ड्रग्स केस में सशर्त जमानत के बाद हेमा जेल से रिहा
अभिनेत्री हेमा को शुक्रवार को सशर्त जमानत दी गई और जेल से रिहा कर दिया गया। अभिनेता ने गुरुवार को NDPS विशेष अदालत का दरवाजा खटखटाया और उन्हें जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया गया.......
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान की मुलाकात 20 की उम्र में हुई और वे प्यार में पड़ गए। दिसंबर 1998 में उनकी शादी हुई और नवंबर 2002 में उनके पहले बच्चे अरहान का जन्म हुआ। 19 साल की शादी के बाद जब वे अलग हुए तो इंटरनेट पर इस जोड़े ने सबको चौंका दिया। मलाइका ने अपने शो मूविंग इन विद मलाइका में खुलासा किया था कि अरबाज को प्रपोज करने वाली वह खुद थीं और उन्होंने अरबाज से शादी सिर्फ इसलिए की क्योंकि वह अपने घर से बाहर निकलना चाहती थीं। कुछ साल पहले मलाइका ने बताया था कि कैसे उनका परिवार नहीं चाहता था कि वे तलाक लें। उन्होंने कहा “मुझे लगता है, सबकी पहली यही राय है कि मत करना। कोई आपको नहीं कहेगा कि, ‘हां, हां, प्लीज जाइए, करिए।’ यही पहली बात है, कि आप सोच समझकर यह फैसला लें। मैं भी इसी चीज से गुजरी हूं। मलाइका ने याद करते हुए कहा, “तलाक से एक रात पहले भी, मेरे परिवार ने मेरे साथ बैठकर मुझसे फिर पूछा, ‘क्या तुम निश्चित हो? क्या तुम अपने फैसले के बारे में 100 प्रतिशत आश्वस्त हो?’ ये वे लोग हैं जो चिंता करते हैं और परवाह करते हैं, इसलिए वे निश्चित रूप से ऐसा कहेंगे,” उन्होंने कथित तौर पर शो में कहा। उन्होंने आगे कहा: “हर कोई कहता था, ‘अगर तुम यह फैसला ले रही हो, तो हमें तुम पर वास्तव में गर्व है और हमारी नज़र में तुम एक मज़बूत महिला हो। इसलिए मेरे लिए, इस तरह से मुझे वह अतिरिक्त ताकत मिली जिसकी मुझे ज़रूरत थी। इसे भी पढ़ें: Bengaluru Rave Party: सीसीबी की पूछताछ के बाद तेलुगु अभिनेत्री हेमा गिरफ्तार, पहचान छुपाने क लिए पहना बर्का हाल ही में, मलाइका और उनके बेटे अरहान खान ने शादी, सेक्स और रिश्ते पर चर्चा की, क्योंकि वे बाद के वॉडकास्ट, डंब बिरयानी के लिए एक मसालेदार बातचीत में लगे हुए थे। “देश जानना चाहता है कि माँ आप कब शादी कर रही हैं?” अरहान ने मलाइका से पूछा, इससे पहले उन्होंने कहा, “मुझे एक सटीक तारीख, एक जगह, एक गंतव्य और किससे शादी करनी है।” इस पर मलाइका ने कहा, “मेरे लिए मिर्ची खाना बेहतर है। मैं इसका जवाब नहीं दे सकती। मुझे नहीं पता कि इसका कोई जवाब है या नहीं। मुझे लगता है कि मैं अब अपनी सबसे अच्छी ज़िंदगी जी रही हूँ।” अरबाज खान अब मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी कर चुके हैं। उन्होंने दिसंबर 2023 में अरबाज की बहन अर्पिता के मुंबई स्थित घर पर शादी की। दूसरी ओर, मलाइका अभिनेता अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। हालांकि, ऐसी अफवाहें हैं कि मलाइका और अर्जुन के बीच सब कुछ ठीक नहीं है।
वरुण धवन और नताशा दलाल के घर बेटी ने लिया जन्म दिया, डेविड धवन ने की पुष्टि | Watch Video
वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल ने बेटी को जन्म दिया है। डेविड धवन ने अस्पताल के बाहर मौजूद मीडिया को यह खबर दी। उन्हें अपने नए पिता वरुण के साथ देखा गया। जब पैपराज़ी ने डेविड से पूछा कि क्या वरुण और नताशा ने बेटी को जन्म दिया है, तो फ़िल्म निर्माता ने सिर हिलाकर हाँ कहा और कैमरामैन को शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया। इसे भी पढ़ें: Bengaluru Rave Party: सीसीबी की पूछताछ के बाद तेलुगु अभिनेत्री हेमा गिरफ्तार, पहचान छुपाने क लिए पहना बर्का इससे पहले बताया गया था कि नताशा को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई है। सूत्र ने बताया कि डॉक्टर के अनुसार, नताशा इस सप्ताह बच्चे को जन्म देने वाली है। आज सुबह उसे प्रसव पीड़ा शुरू हुई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। वरुण इस बात का ध्यान रख रहे हैं कि इस दौरान वह अपनी पत्नी के साथ रहें और उन्होंने सभी पेशेवर प्रतिबद्धताओं को बाद की तारीख़ के लिए टाल दिया है। इससे पहले आज, अभिनेता को मुंबई के एक अस्पताल के बाहर देखा गया। वह एक छोटा सा बैग लेकर अस्पताल परिसर से अपनी कार में निकलते हुए देखे गए। इसे भी पढ़ें: Siddharth Roy Kapur ने भारत के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त सुकुमार सेन की बायोपिक की घोषणा की वरुण धवन और उनकी फैशन डिजाइनर पत्नी नताशा दलाल ने अपने पहले बच्चे के आगमन की घोषणा करते हुए इंटरनेट पर हलचल मचा दी। पिछले साल मुंबई के एक क्लिनिक में जोड़े के देखे जाने की अटकलों के बावजूद, वरुण ने आधिकारिक तौर पर एक मार्मिक इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से प्रशंसकों के साथ दिल को छू लेने वाली खबर साझा की। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वरुण धवन ने अपने लिविंग रूम से एक शांत मोनोक्रोम स्नैपशॉट पोस्ट किया। तस्वीर में, वरुण घुटनों के बल बैठे हैं और नताशा दलाल के हाथों को थामे हुए उनके बेबी बंप पर प्यार से किस कर रहे हैं। इस सुखद घोषणा के साथ ही दंपति ने आश्वासन दिया कि माँ और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं, जो बढ़ते परिवार के लिए एक नए अध्याय की शुरुआत है। तस्वीर में उनका पालतू कुत्ता भी सोफे पर आराम से बैठा हुआ दिखाई दे रहा है, जिसकी नज़र कैमरे पर टिकी हुई है। वरुण धवन ने पोस्ट को कैप्शन दिया, हम गर्भवती हैं। आप सभी के आशीर्वाद और प्यार की ज़रूरत है। नताशा और वरुण बचपन के प्रेमी हैं। नताशा का दिल जीतने का वरुण का सफ़र पार्क में टहलना नहीं था। करीना कपूर खान के साथ उनके रेडियो शो पर एक स्पष्ट साक्षात्कार में, वरुण ने आश्चर्यजनक खुलासा किया कि नताशा ने कई बार उनके प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था। बॉलीवुड की हिट फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाने वाले अभिनेता ने अपनी लंबे समय से चली आ रही दोस्ती के बारे में बताया जो अंततः प्यार में बदल गई। उन्होंने कहा पहली बार मैं नताशा से छठी कक्षा में मिला था। हम ग्यारहवीं या बारहवीं कक्षा तक दोस्त थे। हम बहुत करीबी दोस्त थे, वरुण ने साक्षात्कार के दौरान खुलासा किया। अपने शुरुआती स्कूल के दिनों को याद करते हुए, उन्होंने बास्केटबॉल कोर्ट पर एक यादगार मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा, मुझे उसे देखना याद है, और, जब मैंने उसे उस दिन देखा, तो मुझे लगा कि मुझे उससे प्यार हो गया है। View this post on Instagram A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)
तेलुगु अभिनेत्री हेमा को सोमवार को बेंगलुरु रेव पार्टी मामले में केंद्रीय अपराध शाखा द्वारा पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) ने सोमवार को हेमा को अपने कार्यालय में तलब किया था। सूत्रों ने बताया कि उसने अपनी पहचान छिपाने के लिए बुर्का पहनकर पूछताछकर्ताओं के समक्ष गवाही दी। चूंकि उसके जवाब संतोषजनक नहीं थे, इसलिए उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इसे भी पढ़ें: चंद्रमा की सुदूर सतह से पत्थर, मिट्टी के नमूने लेकर रवाना हुआ चीन का अंतरिक्षयान इलेक्ट्रॉनिक सिटी के पास एक फार्महाउस में 19 मई को रेव पार्टी आयोजित की गई थी। 22 मई को शहर के बाहरी इलाके में आयोजित एक रेव पार्टी में कम से कम 86 लोगों में नशीली दवाओं के सेवन की पुष्टि हुई। छापेमारी ने उपस्थित लोगों में बड़े पैमाने पर नशीली दवाओं के सेवन की पुष्टि होने के कारण विवाद खड़ा कर दिया। कर्नाटक पुलिस के एंटी-नारकोटिक्स डिवीजन द्वारा छापेमारी की गई रेव पार्टी में कई लोग शामिल हुए, जिनमें 73 पुरुष और 30 महिलाएं शामिल थीं, जिनमें दो तेलुगु अभिनेता भी शामिल थे। अभिनेत्री हेमा के अलावा, पार्टी में शामिल होने वाली दूसरी तेलुगु अभिनेत्री आशी रॉय थीं। इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Election results 2024: Postal ballots क्या है, कौन कर सकता है इसका इस्तेमाल, कैसे होगी है गिणती? बेंगलुरु सिटी पुलिस कमिश्नर बी दयानंद ने बताया कि रेव पार्टी में शामिल मेहमानों के खून के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। मीडिया को संबोधित करते हुए दयानंद ने कहा, 19 मई की रात को बेंगलुरु पुलिस की सीसीबी ने विशेष सूचना के आधार पर इलेक्ट्रॉनिक सिटी के एक फार्महाउस पर छापा मारा। इस कार्यक्रम में करीब 100 लोग मौजूद थे, जहां से ड्रग्स और नशीले पदार्थ बरामद किए गए। 18 मई शाम 5 बजे से 19 मई सुबह 6 बजे के बीच आयोजित इस कार्यक्रम को हैदराबाद के वासु नामक व्यक्ति द्वारा आयोजित जन्मदिन की पार्टी बताया जा रहा है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान 1.5 करोड़ रुपये की कीमत की एमडीएमए (एक्स्टेसी) गोलियां, एमडीएमए क्रिस्टल, हाइड्रो कैनबिस, कोकीन, हाई-एंड कारें, डीजे उपकरण समेत साउंड और लाइटिंग जब्त की। Telugu actress Hema arrested by CCB after Bengaluru rave party probe. She appeared before CCB in Burqa. In May, the CCB issued notices to Hema including 16 people to appear for questioning in the case. Hema had allegedly tried to mislead the police by releasing a video stating… pic.twitter.com/CeJrUO5yjt — Mohammed Zubair (@zoo_bear) June 3, 2024 Actress #Hema has been arrested by the CCB Bangalore Police today. #Hema #REVPARTY #Hemaarrest #CCB #bangaloreraveparty #benguluru #celebrity #ccbpolice #bengalurupoilice #tollywoodactress #DrugsCase #Filmify #FilmifyTelugu pic.twitter.com/cMtZTXLI63 — Filmify Official (@FilmifyTelugu) June 3, 2024

