WPL में आज RCB Vs GG:गुजरात के खिलाफ बेंगलुरु एक जीत से आगे, टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 का 12वां मैच आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात जायंट्स (GG) के बीच खेला जाएगा। मुकाबला वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। लीग के बचे हुए सभी 11 मैच अब वडोदरा में ही खेले जाएंगे। इस सीजन दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछले मुकाबले में RCB ने GG को 32 रन से हराया था। RCB ने अब तक अपने सभी चार मैच जीते हैं और 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। वहीं, गुजरात जायंट्स ने 4 में से 2 मैच जीते हैं और टीम तीसरे स्थान पर बनी हुई है। GG के खिलाफ RCB एक जीत से आगे RCB और GG के बीच अब तक विमेंस प्रीमियर लीग में कुल 7 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 4 मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीते हैं, जबकि गुजरात जायंट्स को 3 मुकाबलों में जीत मिली है। मंधाना टीम की टॉप स्कोररWPL 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए स्मृति मंधाना शानदार फॉर्म में नजर आ रही हैं। उन्होंने 4 मैचों में 166 रन बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 96 रन का रहा है। मंधाना टीम की टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने पिछले मैच में DC के खिलाफ 96 रन बनाए थे। वहीं गेंदबाजी में लॉरेन बेल ने टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने 4 मैचों में 8 विकेट चटकाए हैं। डिवाइन का ऑलराउंड प्रदर्शनWPL 2026 में RCB के लिए सोफी डिवाइन ऑलराउंड प्रदर्शन कर रही हैं। बल्लेबाजी में उन्होंने 4 मैचों में 149 रन बनाए हैं। वहीं, गेंदबाजी में भी डिवाइन ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 4 मैचों में 8 विकेट लिए हैं। डिवाइन टीम की टॉप स्कोरर और टॉप विकेट टेकर हैं। वडोदरा में पहला विमेंस टी-20 मैचवडोदरा में पहली बार विमेंस टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। इस पिच पर गेंद बल्ले पर आसानी से आती है और रन बनाना आसान होता है। ऐसे में उम्मीद है कि हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिले। गेंदबाजों को इस पिच पर ज्यादा मदद नहीं मिलती है लेकिन गेंद पुरानी होने के बाद स्पिनर्स को कुछ फायदा मिल सकता है। मौसम साफ रहेगा19 जनवरी को वडोदरा (कोटांबी स्टेडियम) में मौसम साफ और धूप भरा रहने का अनुमान है। इस दिन तापमान अधिकतम 28 डिग्री सेल्शियस और न्यूनतम 14 डिग्री सेल्शियस रहेगा। रात को तापमान थोड़ा कम रहेगा और हल्की ठंड महसूस हो सकती है। बारिश या बादलों की संभावना बहुत कम है। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-XIRCB: स्मृति मंधाना (कप्तान), ग्रेस हैरिस, दयालन हेमलता, नदीन डी क्लर्क, ऋचा घोष (विकेटकीपर), गौतमी नायक, लिंसी स्मिथ, श्रेयांका पाटिल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव और लॉरेन बेल। GG: एश्ले गार्डनर (कप्तान), बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, भारती फुलमाली, शिवानी सिंह, कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, काश्वी गौतम, तनुजा कंवर, रेणुका सिंह ठाकुर और राजेश्वरी गायकवाड।
Gujarat Giants Women vs Royal Challengers Bengaluru Women Match Prediction, WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग 2026 का 12वां मुकाबला गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच सोमवार, 19 जनवरी को कोटांबी के वडोदरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 07:30 बजे से शुरू होगा। गौरतलब है कि WPL 2026 के मौजूदा सीजन में पिछली बार जब इन दोनों टीमों की टक्कर हुई थी तब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 183 रनों का लक्ष्य बचाते हुए गुजरात जायंट्स को 32 रनों से धूल चटाई थी। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि RCB की टीम एक बार फिर ये कारनामा कर पाती है या नहीं। वहीं दूसरी तरफ GG की टीम RCB को धूल चटाकर अपना हिसाब बराबर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। GG-W vs RCB-W, WPL 2026: मैच से जुड़ी जानकारी दिन - सोमवार, 19 जनवरी 2026 समय - 07:30 PM IST वेन्यू - वडोदरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कोटांबी BCA Stadium, Kotambi Vadodara Pitch Report वडोदरा क्रिकेट स्टेडियम एक हाई स्कोरिंग वेन्यू है जहां अब तक कोई भी टी20 इंटरनेशनल नहीं खेला गया है। यहां हाल ही में भारतीय मेंस टीम ने न्यूजीलैंड के साथ एक ODI मैच खेला गया था जिसमें 99 ओवर के खेल में कुल 606 रन बने थे और 14 विकेट गिरे थे। ऐसे में ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि BCA स्टेडियम में क्रिकेट फैंस को काफी रोमाचंक मुकाबले देखने को मिलेंगे। GG-W vs RCB-W Head To Head Record, WPL 2026 कुल - 07 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 04 गुजरात जायंट्स - 03 GG-W vs RCB-W, WPL 2026 : Where to Watch? महिला प्रीमियर लीग 2026 के सभी मुकाबले भारतीय क्रिकेट फैंस टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स और OTT प्लेटफॉर्म JioHotstar पर एन्जॉय कर सकते हैं। GG-W vs RCB-W, WPL 2026: Player to Watch Out For रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से स्मृति मंधाना, नदीन डी क्लर्क, और लॉरेन बेल स्टार प्लेयर्स हो सकती हैं जिन पर सभी की निगाहें रहेंगी। वहीं बात करें अगर गुजरात जायंट्स टीम की तो एशले गार्डनर, जॉर्जिया वेयरहैम, और सोफी डिवाइन अपने प्रदर्शन से कमाल कर सकती हैं। GG-W vs RCB-W Probable Playing XI Royal Challengers Bengaluru Women Probable Playing XI: ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वोल, ऋचा घोष, नदीन डी क्लर्क, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, प्रेमा रावत, श्रेयंका पाटिल, सयाली सतघरे, लॉरेन बेल। Gujarat Giants Women Probable Playing XI: बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, कनिका आहूजा, एशले गार्डनर, जॉर्जिया वेयरहैम, भारती फुलमाली, काशवी गौतम, तनुजा कंवर, शिवानी सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह। Gujarat Giants Women vs Royal Challengers Bengaluru Women Today's Match Prediction महिला प्रीमियर लीग 2026 के 12वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम जीत हासिल करने के लिए फेवरेट रहेगी। GG-W vs RCB-W Match Prediction, GG-W vs RCB-W Pitch Report, Today's Match GG-W vs RCB-W, WPL 2026, GG-W vs RCB-W Prediction, GG-W vs RCB-W Predicted XIs, Cricket Tips, Today Match Prediction, Today Cricket Match, Playing XI, Pitch Report, Gujarat Giants Women vs Royal Challengers Bengaluru Women Also Read: LIVE Cricket Score Disclaimer: यह आर्टिकल लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है।
WPL 2026: स्मृति मंधाना का 96 रन तूफान, RCB ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर लगाया जीत का चौका
Royal Challengers Bengaluru Women vs Delhi Capitals Women Highlights: महिला प्रीमियर लीग 2026 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। पहले गेंदबाज़ी करते हुए RCB ने शुरुआती झटकों से दिल्ली को बैकफुट पर धकेल दिया। जवाब में स्मृति मंधाना (96) की विस्फोटक पारी के दम पर बेंगलुरु ने लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। महिला प्रीमियर लीग 2026 का 11वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शनिवार, 17 जनवरी को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में RCB की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया, जो पूरी तरह सही साबित हुआ। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में लॉरेन बेल ने लिजेल ली (4) को आउट किया, जबकि लौरा वोल्वार्ट तो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं। अगले ओवर में सयाली सतघरे ने कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स (4) और मारिजाने कैप (0) को आउट कर दिल्ली को गहरे संकट में डाल दिया। इन शुरुआती झटकों के बीच शैफाली वर्मा ने एक छोर संभाले रखा और दबाव में 41 गेंदों में 62 रन की जुझारू पारी खेली। मध्य क्रम में स्नेह राणा ने 22 रन जोड़े, जबकि अंतिम ओवरों में लुसी हैमिल्टन ने 19 गेंदों में 36 रन की तेज पारी खेली। इन योगदानों की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स 166 रन तक पहुंचने में सफल रही। RCB की गेंदबाज़ी में लॉरेन बेल और सयाली सतघरे ने 3-3 विकेट झटके। वहीं प्रेमा रावत को 2 और नदीन डी क्लर्क को 1 सफलता मिली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत हालांकि ग्रेस हैरिस (1) के विकेट से हुई, लेकिन इसके बाद कप्तान स्मृति मंधाना ने मैच पर पूरी तरह नियंत्रण कर लिया। मंधाना ने जॉर्जिया वॉल के साथ दूसरे विकेट के लिए 92 गेंदों में 142 रन की शतकीय साझेदारी की। स्मृति मंधाना ने 61 गेंदों में 96 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। वह महिला प्रीमियर लीग का पहला शतक जड़ने से सिर्फ चार रन से चूक गईं। वहीं जॉर्जिया वॉल ने 42 गेंदों में नाबाद 54 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई। दिल्ली कैपिटल्स के लिए गेंदबाज़ी में मारिजाने कैप और नंदिनी शर्मा को 1-1 विकेट मिला। Also Read: LIVE Cricket Score कुल मिलाकर नतीजा यह रहा कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज की और शानदार फॉर्म जारी रखी।
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के चौथे सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लगातार चौथा मैच जीत लिया। टीम ने शनिवार के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया। इसी के साथ टीम ने पॉइंट्स टेबल के टॉप पोजिशन पर अपनी स्थिति भी मजबूत कर ली। नवी मुंबई के DY पाटील स्टेडियम में बेंगलुरु ने बॉलिंग चुनी। दिल्ली ने शेफाली वर्मा की फिफ्टी के दम पर 166 रन बना दिए। लौरेन बेल और सयाली साटघरे को 3-3 विकेट मिले। बेंगलुरु ने कप्तान स्मृति मंधाना के 96 रन की मदद से 18.2 ओवर में 2 ही विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। दिल्ली ने 10 रन पर 4 विकेट गंवाए टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 10 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए। विकेटकीपर लिजेल ली और कप्तान जेमिमा रोड्रिग्ज 4-4 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं लौरा वोलवार्ट और मारिजान कैप खाता भी नहीं खोल सकीं। शेफाली ने 100 के पार पहुंचाया पावरप्ले में 4 विकेट गिरने के बावजूद ओपनर शेफाली वर्मा ने दिल्ली का स्कोरिंग रेट कम नहीं होने दिया। उन्होंने पहले निकी प्रसाद के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप की, फिर आखिर की बैटर्स के साथ टीम को 100 रन के पार पहुंचा दिया। उनके सामने निकी 12, मिन्नू मणि 5 और स्नेह राणा 22 रन बनाकर आउट हो गईं। शेफाली भी 41 गेंद पर 4 छक्के और 5 चौके लगाकर 62 रन बनाने के बाद आउट हुईं। आखिर में लुसी हैमिलटन ने 19 गेंद पर 3 चौके और 3 छक्के लगाकर 36 रन बनाए। टीम 166 रन बनाकर ऑलआउट हुई। श्रेयांका ने 44 रन दिएबेंगलुरु के लिए लौरेन बेल ने 26 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं सयाली साटघरे को 27 रन देने के बाद 3 विकेट मिले। प्रेमा रावत ने 16 रन देकर 2 विकेट लिए। नदीन डी क्लर्क ने 1 विकेट लिया। एक बैटर रन आउट भी हुईं। श्रेयांका पाटील ने 3 ओवर में 44 रन दे दिए, लेकिन कोई विकेट नहीं ले पाईं। राधा यादव को भी कोई विकेट नहीं मिला। हैरिस 1 रन बनाकर आउट 167 रन के टारगेट के सामने बेंगलुरु ने तीसरे ही ओवर में ओपनर ग्रेस हैरिस का विकेट गंवा दिया। वे 4 गेंद पर 1 रन बनाने के बाद शेफाली वर्मा के हाथों कैच हुईं, उन्हें मारिजान कैप ने पवेलियन भेजा। कप्तान स्मृति मंधाना ने फिर जॉर्जिया वोल के साथ RCB को संभाल लिया। पावरप्ले में टीम 37 रन ही बना सकी, लेकिन दूसरा विकेट नहीं गिरा। वोल और मंधाना ने 7वें ओवर में 12 और 8वें ओवर में 13 रन बना दिए। 12 ओवर में टीम का स्कोर 113 रन तक भी पहुंचा दिया। मंधाना ने फिफ्टी लगाई और वोल के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप कर ली। दोनों ने 16 ओवर में टीम को 143 रन तक पहुंचा दिया। यहां से आखिरी 24 गेंद पर 24 रन चाहिए थे, टीम ने 14 ही गेंदों पर टारगेट हासिल कर लिया। मंधाना WPL में पहला शतक लगाने से चूकींकप्तान स्मृति मंधाना 96 रन बनाकर आउट हुईं, उनके सामने जॉर्जिया वोल ने 54 रन बनाए। मंधाना WPL इतिहास में शतक लगाने वालीं पहली प्लेयर बनने से चूक गईं। उनसे पहले 2 प्लेयर 99-99 रन बना चुकी थीं। मंधाना बिग बैश लीग और इंटरनेशनल क्रिकेट में 1-1 सेंचुरी लगा चुकी हैं। दिल्ली की तीसरी हार चौथे सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। टीम को 4 मुकाबलों में तीसरी हार मिली, टीम की इकलौती जीत यूपी वॉरियर्ज के खिलाफ आई। दूसरी ओर RCB ने लगातार चौथा मैच जीता। टीम गुजरात, यूपी और मुंबई को भी 1-1 मैच हरा चुकी है। RCB 8 पॉइंट्स लेकर पहले नंबर पर है।
Royal Challengers Bengaluru Women vs Delhi Capitals Women: महिला प्रीमियर लीग 2026 के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने खराब शुरुआत के बावजूद सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। शैफाली वर्मा (62) ने मुश्किल हालात में टीम की पारी को संभाले रखा। अंत के ओवरों में लुसी हैमिल्टन (36) की तेज बल्लेबाज़ी ने स्कोर को मजबूती दी। शनिवार (17 जनवरी) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे महिला प्रीमियर लीग 2026 के 11वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला पूरी तरह सही साबित होता दिखा और दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने महज़ दो ओवर के भीतर ही अपने चार अहम विकेट गंवा दिए। पहले ओवर में लॉरेन बेल की गेंद पर लिजेल ली 4 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि लौरा वोल्वार्ट खाता भी नहीं खोल सकीं। दूसरे ओवर में सयाली सतघरे ने कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स (4) और मारिजाने कैप (0) को पवेलियन भेजकर दिल्ली को गहरे संकट में डाल दिया। इन शुरुआती झटकों के बीच शैफाली वर्मा ने एक छोर संभाले रखा और दबाव में 41 गेंदों में 62 रन की जुझारू पारी खेली। मध्य ओवरों में स्नेह राणा ने 22 रन जोड़कर टीम को संभालने की कोशिश की। वहीं, अंत के ओवरों में लुसी हैमिल्टन ने 19 गेंदों में 36 रन की तेज पारी खेली, जिसकी बदौलत दिल्ली कैपिटल्स निर्धारित 20 ओवरों में 166 रन तक पहुंचने में सफल रही। आरसीबी की ओर से गेंदबाज़ी में लॉरेन बेल और सयाली सतघरे ने 3-3 विकेट झटके। वहीं प्रेमा रावत को 2 और नदीन डी क्लर्क को 1 सफलता मिली। टीमें इस मैच के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वॉल, ऋचा घोष, गौतमी नाइक, नदीन डी क्लर्क, राधा यादव, प्रेमा रावत, श्रेयंका पाटिल, सयाली सतघरे, लॉरेन बेल। Also Read: LIVE Cricket Score दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): लिजेल ली (विकेटकीपर), शैफाली वर्मा, लौरा वोल्वार्ट, जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान), मारिजाने कैप, स्नेह राणा, निकी प्रसाद, मीनू मणि, लुसी हैमिल्टन, श्री चरणी, नंदिनी शर्मा।
29 वर्षीय महिला ने मिट्टी का तेल छिड़क कर 4 वर्षीय बेटी के साथ लगाई आग, पति से हुआ था विवाद
Bengaluru News: घटना बृहस्पतिवार को कृष्णाप्पानगर में स्थित संजय नगर की बताई जा रही है, जहां पर रहने वाली 29 वर्षीय सीतालक्ष्मी ने अपने पति से फोन पर लड़ाई के बाद केरोसिन डालकर खुद को और अपनी 4 वर्षीय बेटी सृष्टि को आग के हवाले कर दिया. पुलिस के अनुसार, मोहल्ले के लोगों ने 7 बजे के करीब खिड़की से सृष्टि के चिल्लाने की आवाज सुनी जब सीतालक्ष्मी ने आग लगाई.
Royal Challengers Bengaluru Women vs Gujarat Giants Women: राधा यादव (Radha Yadav) की तूफानी पारी, श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) की शानदार गेंदबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने शुक्रवार (16 जनवरी) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए WPL 2026 के मुकाबले में गुजरात जायंट्स को 32 रन से हरा दिया। इसके साथ ही मौजूदा सीजन में आरसीबी ने अपना जीत का सिलसिला जारी रखा है और तीन मैच में तीसरी जी दर्ज की। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। टीम की खराब रही और 43 रन के कुल स्कोर तक 4 विकेट गिर गए। ग्रैस हैरिस (17), कप्तान स्मृति मंधाना (5), दयालन हेमलता (4) और गौतमी नाइक (9)सस्ते में पवेलियन लौट गई। इसके बाद राधा ने ऋचा घोष के साथ मिलकर पारी को संभाला औऱ पांचवें विकेट के लिए 66 गेंदों में 105 रन की तूफानी साझेदारी की। टॉप स्कोरर रही राधा ने 47 गेंदों में 66 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के जड़े। वहीं ऋचा ने 28 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 44 रन और नादिन डी क्लर्क ने 12 गेंदों में 26 रन की पारी खेली। गुजरात के लिए सोफी डिवाइन ने 3 विकेट, केशवी गौतम ने 2 विकेट, रेणुका सिंह ठाकुर और जॉर्जिया वेयरहैम ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में गुजरात की टीम 18.5 ओवरों में 150 रन ही बना सकी। जिसमें भारती फुलमाली ने 20 गेंदों में 39 रन और बेथ मूनी ने 14 गेंदों में 27 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई और खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सका। आरसीबी के लिए गेंदबाजी में श्रेयंका पाटिल ने 5 विकेट, लॉरेन बेल ने विकेट, अरुधंति रेड्डी और नादिन डी क्लर्क ने 1-1 विकेट लिया। टीमें इस प्रकार हैं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला (प्लेइंग इलेवन): ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), दयालन हेमलता, गौतमी नाइक, ऋचा घोष (डब्ल्यू), राधा यादव, नादीन डी क्लर्क, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, लिन्से स्मिथ, लॉरेन बेल Also Read: LIVE Cricket Score गुजरात जायंट्स महिला (प्लेइंग इलेवन): बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, एशले गार्डनर (कप्तान), शिवानी सिंह, जॉर्जिया वेयरहम, कनिका आहूजा, भारती फुलमाली, काशवी गौतम, तनुजा कंवेर, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर
Renuka Singh Thakur Unwanted Record: गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) की अनुभवी तेज गेंदबाज़ रेणुका सिंह (Renuka Singh Thakur) ने शुक्रवार, 16 जनवरी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के खिलाफ महिला प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) के नवें मुकाबले में अपने कोटे के 4 ओवर में 41 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। गौरतलब है कि इसी बीच रेणुका ने अपने पहले ही ओवर में 23 रन लुटाए जिसके साथ ही अब उनके नाम एक बेहद ही अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, 30 साल की रेणुका अब WPL के इतिहास में एक इनिंग के शुरुआती ओवर यानी पहले ओवर में सर्वाधिक रन लुटाने वाली खिलाड़ी बन गईं हैं। उन्होंने शबनीम इस्माइल का ये अनचाहा रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपने नाम किया है। बता देंकि शबनीम इस्माइल ने साल 2023 में यूपी वॉरियर्स के लिए गेंदबाज़ी करते हुए पारी के पहले ही ओवर में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 20 रन लुटाए थे। WPL में एक पारी के पहले ओवर में सर्वाधिक रन देने वालीं गेंदबाज़ 23 रन - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात जायंट्स (रेणुका सिंह), मुंबई डीवाईपी, 2026 20 रन - दिल्ली कैपिटल्स बनाम यूपी वॉरियर्स (शबनीम इस्माइल), ब्रेबोर्न, 2023 14 रन - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम यूपी वॉरियर्स (ग्रेस हैरिस), मुंबई डीवाईपी, 2023 14 रन - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम मुंबई इंडियंस (शबनीम इस्माइल), दिल्ली, 2024 बात करें अगर इस मुकाबले की तो खबर लिखे जाने तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अपनी पारी के 18 ओवर में 5 विकेट खोकर 156 रन बना चुकी है। मैदान पर राधा यादव (45 गेंदों पर 65 रन) और नादीन डी क्लर्क (5 गेंदों पर 4) की जोड़ी मौजूद है। ऐसी है दोनों टीमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला (प्लेइंग इलेवन): ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), दयालन हेमलता, गौतमी नाइक, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, नादीन डी क्लर्क, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, लिन्से स्मिथ, लॉरेन बेल। Also Read: LIVE Cricket Score गुजरात जायंट्स महिला (प्लेइंग इलेवन): बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, एशले गार्डनर (कप्तान), शिवानी सिंह, जॉर्जिया वेयरहम, कनिका आहूजा, भारती फुलमाली, काशवी गौतम, तनुजा कंवेर, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर।
Gujarat Giants vs Royal Challengers Bengaluru: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2026) के नौवें मैच में गुजरात जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीमें आमने-सामने हुईं. गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. उसने इस मैच में 25 साल की बल्लेबाज शिवानी सिंह को मौका दिया.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपने होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैचों के आयोजन को लेकर कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) को एक प्रस्ताव भेजा है। इसमें फ्रेंचाइजी ने स्टेडियम में भीड़ नियंत्रण को मजबूत करने के लिए 300 से 350 AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) आधारित कैमरे लगाने की पेशकश की है। इस पूरे प्रोजेक्ट पर करीब 4.5 करोड़ रुपए का खर्च आने का अनुमान है, जिसे RCB खुद उठाएगी। फ्रेंचाइजी के मुताबिक, इन कैमरों के जरिए दर्शकों की आवाजाही पर बेहतर निगरानी रखी जा सकेगी। एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स पर रियल टाइम मॉनिटरिंग से अवैध प्रवेश पर रोक लगेगी और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई संभव होगी। फ्रेंचाइजी का मानना है कि इससे मैच के दौरान फैंस की सुरक्षा व्यवस्था काफी मजबूत होगी। पिछले साल IPL ट्रॉफी सेलिब्रेशन के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई थी, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद स्टेडियम में सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियों पर रोक लगा दी गई थी। जांच रिपोर्ट में भीड़ प्रबंधन की गंभीर खामियों को हादसे की बड़ी वजह बताया गया था और इसके लिए RCB को भी जिम्मेदार ठहराया गया था। अवैध एंट्री रोकेगा RCB के मुताबिक, प्रस्तावित AI कैमरा सिस्टम वीडियो, ऑडियो और टेक्स्ट डाटा के जरिए काम करेगा। यह सिस्टम किसी भी तरह की अवैध एंट्री, घुसपैठ या संभावित सुरक्षा खतरे को पहले ही पहचान लेगा, जिससे समय रहते जरूरी कार्रवाई की जा सकेगी। इस पहल के लिए RCB ने टेक्नोलॉजी कंपनी स्टैक्यू के साथ साझेदारी की है। यह कंपनी ऑटोमेशन और डाटा आधारित तकनीकों के जरिए पहले भी सार्वजनिक सुरक्षा को मजबूत करने का काम कर चुकी है। रायपुर या पुणे में हो सकते हैं मैच अगर IPL 2026 के लिए एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम को जरूरी सरकारी मंजूरी नहीं मिलती है, तो RCB अपने घरेलू मैच रायपुर या पुणे में कराने पर भी विचार कर रही है। नियमों के मुताबिक IPL शुरू होने से कम से कम एक महीने पहले फ्रेंचाइजी को अपने होम वेन्यू की जानकारी देनी होती है। IPL 2026 के मार्च के आखिर में शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। टी-20 वर्ल्ड कप के मैच नहीं मिले फरवरी से मार्च के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन भी होना है, लेकिन जरूरी NOC नहीं मिलने के कारण एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम को इस टूर्नामेंट का भी कोई मुकाबला नहीं मिल पाया है। इससे पहले भी BCCI को विजय हजारे ट्रॉफी और विमेंस वर्ल्ड कप के कुछ मैच बेंगलुरु से बाहर शिफ्ट करने पड़े थे। बेंगलुरु में भगदड़ में 11 लोगों की मौत हुई थी IPL 2025 का खिताब जीतने के बाद RCB ने 4 जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम में ट्रॉफी सेलिब्रेशन रखा था, लेकिन खराब प्लानिंग और भीड़ नियंत्रण की कमी के कारण हालात बिगड़ गए थे। इस दौरान हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई। बड़ी संख्या में लोग घायल हुए। कर्नाटक सरकार की रिपोर्ट में हादसे का जिम्मेदार RCB को बताया गया था। इसमें कोहली का भी जिक्र था। कर्नाटक सरकार ने कहा कि RCB ने चिन्नास्वामी में आयोजित विक्ट्री परेड के लिए सरकार से कोई अनुमति नहीं ली थी।
Royal Challengers Bengaluru Women vs Gujarat Giants Women Match Prediction, WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग 2026 का नवां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच शुक्रवार, 16 जनवरी को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 07:30 बजे से शुरू होगा। गौरतलब है कि इन दोनों ही टीमों के बीच आखिरी मुकाबला पिछले साल बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था जहां गुजरात जायंट्स की टीम ने 127 रनों का लक्ष्य बचाते हुए आरसीबी को 6 विकेटों से धूल चटाई थी। RCB-W vs GG-W, WPL 2026: मैच से जुड़ी जानकारी दिन - शुक्रवार, 16 जनवरी 2026 समय - 07:30 PM IST वेन्यू - डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई Dr DY Patil Sports Academy, Navi Mumbai Pitch Report नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आमतौर पर टॉस जीतने वाली टीमें रन चेज़ करना खूब पसंद करती हैं और ऐसा करते हुए इंटरनेशनल लेवल पर यहां 8 में से 5 टी20 इंटरनेशनल जीते गए हैं। गौरतलब है कि WPL के चौथे सीजन में अब तक इस मैदान पर कुल 8 मुकाबले हुए हैं जिसमें से 3 रन डिफेंड और 5 रन चेज़ करने वाली टीमों ने जीते हैं। बताते चलें कि यहां पहले बैटिंग करने वाली टीम को स्कोरबोर्ड पर कम से कम 190 प्लस रन टांगने होंगे। RCB-W vs GG-W Head To Head Record, WPL 2026 कुल - 06 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 03 गुजरात जायंट्स - 03 RCB-W vs GG-W, WPL 2026 : Where to Watch? महिला प्रीमियर लीग 2026 के सभी मुकाबले भारतीय क्रिकेट फैंस टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स और OTT प्लेटफॉर्म JioHotstar पर एन्जॉय कर सकते हैं। RCB-W vs GG-W, WPL 2026: Player to Watch Out For रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना, और नदीन डी क्लर्क स्टार प्लेयर्स हो सकती हैं जिन पर सभी की निगाहें रहेंगी। वहीं बात करें अगर गुजरात जायंट्स टीम की तो एशले गार्डनर, जॉर्जिया वेयरहैम, और सोफी डिवाइन अपने प्रदर्शन से कमाल कर सकती हैं। RCB-W vs GG-W Probable Playing XI Royal Challengers Bengaluru Women Probable Playing XI: ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), दयालन हेमलता, ऋचा घोष, गौतमी नाइक, नदीन डी क्लर्क, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, लिन्से स्मिथ, लॉरेन बेल। Gujarat Giants Women Probable Playing XI : बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, कनिका आहूजा, एशले गार्डनर, जॉर्जिया वेयरहैम, आयुषी सोनी, भारती फुलमाली, काशवी गौतम, तनुजा कंवर, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह। Royal Challengers Bengaluru Women vs Gujarat Giants Women Today's Match Prediction महिला प्रीमियर लीग 2026 के नवे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम जीत हासिल करने के लिए फेवरेट रहेगी। RCB-W vs GG-W Match Prediction, RCB-W vs GG-W Pitch Report, Today's Match RCB-W vs GG-W, WPL 2026, RCB-W vs GG-W Prediction, RCB-W vs GG-W Predicted XIs, Cricket Tips, Today Match Prediction, Today Cricket Match, Playing XI, Pitch Report, Royal Challengers Bengaluru Women vs Gujarat Giants Women Also Read: LIVE Cricket Score Disclaimer: यह आर्टिकल लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है।
बालाघाट में 51वें स्व. नारायणसिंह मेमोरियल ऑल इंडिया गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच 16 जनवरी को खेले जाएंगे। शहीद चंद्रशेखर आजाद एस्ट्रोटर्फ मैदान में आयोजित इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल दोपहर 1 बजे से कैनरा बैंक बेंगलुरु बनाम एसईआर कोलकाता के बीच होगा। दूसरा मैच बीएसएफ जालंधर बनाम सदर्न कमांडेंट बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 जनवरी शनिवार को होगा। चार क्वार्टर मैच हुए गुरुवार को खेले गए चार क्वार्टर फाइनल मैचों में इन चारों टीमों ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। सभी मैच रोमांचक रहे और टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। पहले क्वार्टर फाइनल मैच में बीएसएफ जालंधर ने एससीआर बिलासपुर को हराया। यह मैच निर्धारित समय में 3-3 की बराबरी पर रहा, जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट में जालंधर ने 3-2 से जीत दर्ज की। दूसरे मैच में साउथ ईस्टर्न रेलवे (एसईआर) कोलकाता ने इम्फाल को 3-1 गोल से पराजित किया। तीसरे क्वार्टर फाइनल में कैनरा बैंक बेंगलुरु ने लखनऊ को 4-2 से हराया। चौथे क्वार्टर फाइनल में सदर्न कमांडेंट बेंगलुरु और आरडब्ल्यूएफ बेंगलुरु के बीच मुकाबला निर्धारित समय तक 1-1 की बराबरी पर छूटा। पेनल्टी शूटआउट में सदर्न कमांडेंट बेंगलुरु ने 6-5 से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
टेस्ला इंडिया ने अब बेंगलुरु में अपना चौथा शोरूम खोलने का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने X पर पोस्ट शेयर कर लिखा, 'सी यू सून इन नम्मा बेंगलुरु'। यह कदम भारत में टेस्ला की तेज एक्सपेंशन की ओर इशारा करता है। जहां कंपनी पहले से दिल्ली, मुंबई और गुरुग्राम में मौजूद है। बेंगलुरु में नया शोरूम कब और कैसे खुलेगा टेस्ला ने अभी सटीक ओपनिंग डेट नहीं बताई है, लेकिन कंपनी का फोकस तेजी से बढ़ते साउथ इंडियन मार्केट पर है। बेंगलुरु में IT हब होने की वजह से यहां हाई-नेटवर्थ इंडिविजुअल्स और EV इंटरेस्टेड कस्टमर्स की संख्या अच्छी है। लोग X पर काफी एक्साइटेड हैं। एक यूजर ने लिखा, 'वेलकम टू नम्मा बेंगलुरु'। दूसरे यूजर ने कहा, 'बेंगलुरु में वेल्दी टेस्ला फैन बेस है, यह बहुत शानदार होने वाला है। पहले से मौजूद शोरूम्स की लिस्ट मॉडल Y की डिलीवरी और प्राइस डिटेल्स टेस्ला ने भारत में अपना Model Y लॉन्च किया है, जिसकी कीमत ₹59.89 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। कंपनी का प्लान है कि सितंबर तक डिलीवरी शुरू कर दे। दिल्ली-एनसीआर और मुंबई प्रायोरिटी मार्केट हैं, लेकिन अब बेंगलुरु भी जल्द जुड़ेगा। Model Y के दो वैरिएंट हैं - RWD और लॉन्ग रेंज RWD। सुपरचार्जिंग नेटवर्क का एक्सपेंशन टेस्ला चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी फोकस कर रही है। पिछले साल दिसंबर में गुरुग्राम के DLF होराइजन सेंटर में पहला सुपरचार्जर लगाया गया। अब दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरु में नेटवर्क बढ़ाने का प्लान है। इससे कस्टमर्स को सीमलेस और सस्टेनेबल मोबिलिटी मिलेगी। टेस्ला का कहना है कि ये कदम भारत में ग्रेजुअल एक्सपेंशन का हिस्सा हैं। आने वाले महीनों में और शहरों में प्रेजेंस बढ़ सकती है। कंपनी ने मुंबई से शुरुआत की थी टेस्ला ने सालों से भारत में एंट्री की कोशिश की, लेकिन इंपोर्ट ड्यूटी और रेगुलेशंस की वजह से देरी हुई। 2025 में सरकार की EV पॉलिसी में छूट मिलने के बाद कंपनी ने मुंबई से शुरुआत की। अब तेजी से शोरूम और चार्जिंग स्टेशन बढ़ा रही है। कंपनी का फोकस ब्रैंड बिल्डिंग और डिमांड चेक करने पर है, फिलहाल मैन्युफैक्चरिंग प्लान्स नहीं बताए गए हैं। ये खबर भी पढ़ें... भारत में लॉन्च हुई टेस्ला मॉडल Y की पहली तस्वीरें: अमेरिका से ₹28 लाख महंगी, जानें बुकिंग से लेकर कीमत और सर्विसिंग की सभी डिटेल्स दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी इलॉन मस्क की कंपनी टेस्ला का पहला शोरूम आज यानी, 15 जुलाई को मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खुल गया है। अभी केवल मॉडल Y कार भारत में बेची जाएगी। इसकी कीमत 60 लाख रुपए से शुरू है। ये अमेरिका की तुलना में 28 लाख रुपए ज्यादा है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने टेस्ला शोरूम क उद्घाटन किया। इसके साथ ही कारों की बुकिंग शुरू हो गई है। पूरी खबर पढ़ें...
लोकप्रिय कन्नड़ अभिनेता दर्शन थुगुदीपा, जिन्हें अपने 33 वर्षीय प्रशंसक रेणुकास्वामी की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है, वे हत्या वाले दिन बेंगलुरु के एक पब में पार्टी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पार्टी करने के बाद दर्शन उस शेड में गए, जहां कथित तौर पर रेणुकास्वामी का अपहरण किया गया था और उनकी हत्या से पहले उन्हें प्रताड़ित किया गया था। सूत्रों ने बताया कि मामले में गिरफ्तार दर्शन की दोस्त पवित्रा गौड़ा भी रेणुकास्वामी पर हमले के दौरान शेड के अंदर मौजूद थी। पुलिस के अनुसार रेणुकास्वामी ने कथित तौर पर सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ अपमानजनक संदेश लिखे थे, जिससे दर्शन नाराज हो गए थे। इसे भी पढ़ें: हम दिल दे चुके सनम की रिलीज को पूरे हुए 25 साल, भंसाली प्रोडक्शंस ने यादों की गलियों में टहलते हुए BTS वीडियो शेयर किया उन्होंने बताया कि रेणुकास्वामी की हत्या के बाद, तीन आरोपी बेंगलुरु के आरआर नगर में रिलायंस ट्रेंड्स की दुकान पर अपने कपड़े बदलने गए, क्योंकि उन्होंने जो कपड़े पहने थे, वे खून से सने हुए थे। सोमवार को बेंगलुरु पुलिस आरोपियों को क्राइम सीन को फिर से बनाने के लिए उसी दुकान पर ले गई। अपराध स्थल को फिर से बनाने के लिए दर्शन को मैसूर ले जाया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार, रेणुकास्वामी की सोने की चेन और बटुआ चित्रदुर्ग में आरोपी राघवेंद्र के घर पर मिले। आरोपी ने प्रशंसक की सोने की चेन भी छीन ली। इसे भी पढ़ें: Sonakshi Sinha की शादी में शामिल नहीं होंगे Shatrughan Sinha? एक्ट्रेस की मां ने नराजगी की खबरों को किया कंफर्म, कबूल किया- वह नाराज है, लेकिन रेणुकास्वामी, एक ऑटोरिक्शा चालक और दर्शन के प्रशंसक क्लब का सदस्य, कथित तौर पर गौड़ा को अपमानजनक संदेश भेजने के बाद 8 जून को चित्रदुर्ग जिले से अपहरण कर लिया गया था। बाद में उसका शव बेंगलुरु में सुमनहल्ली ब्रिज के पास मिला। रेणुकास्वामी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि उसकी मौत से पहले उसे प्रताड़ित किया गया और बिजली के झटके दिए गए। कथित यातना का विवरण धनराज ने बताया, जिसे 16 जून को मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने अब तक इस मामले में दर्शन और गौड़ा सहित 19 लोगों को गिरफ्तार किया है।
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान की मुलाकात 20 की उम्र में हुई और वे प्यार में पड़ गए। दिसंबर 1998 में उनकी शादी हुई और नवंबर 2002 में उनके पहले बच्चे अरहान का जन्म हुआ। 19 साल की शादी के बाद जब वे अलग हुए तो इंटरनेट पर इस जोड़े ने सबको चौंका दिया। मलाइका ने अपने शो मूविंग इन विद मलाइका में खुलासा किया था कि अरबाज को प्रपोज करने वाली वह खुद थीं और उन्होंने अरबाज से शादी सिर्फ इसलिए की क्योंकि वह अपने घर से बाहर निकलना चाहती थीं। कुछ साल पहले मलाइका ने बताया था कि कैसे उनका परिवार नहीं चाहता था कि वे तलाक लें। उन्होंने कहा “मुझे लगता है, सबकी पहली यही राय है कि मत करना। कोई आपको नहीं कहेगा कि, ‘हां, हां, प्लीज जाइए, करिए।’ यही पहली बात है, कि आप सोच समझकर यह फैसला लें। मैं भी इसी चीज से गुजरी हूं। मलाइका ने याद करते हुए कहा, “तलाक से एक रात पहले भी, मेरे परिवार ने मेरे साथ बैठकर मुझसे फिर पूछा, ‘क्या तुम निश्चित हो? क्या तुम अपने फैसले के बारे में 100 प्रतिशत आश्वस्त हो?’ ये वे लोग हैं जो चिंता करते हैं और परवाह करते हैं, इसलिए वे निश्चित रूप से ऐसा कहेंगे,” उन्होंने कथित तौर पर शो में कहा। उन्होंने आगे कहा: “हर कोई कहता था, ‘अगर तुम यह फैसला ले रही हो, तो हमें तुम पर वास्तव में गर्व है और हमारी नज़र में तुम एक मज़बूत महिला हो। इसलिए मेरे लिए, इस तरह से मुझे वह अतिरिक्त ताकत मिली जिसकी मुझे ज़रूरत थी। इसे भी पढ़ें: Bengaluru Rave Party: सीसीबी की पूछताछ के बाद तेलुगु अभिनेत्री हेमा गिरफ्तार, पहचान छुपाने क लिए पहना बर्का हाल ही में, मलाइका और उनके बेटे अरहान खान ने शादी, सेक्स और रिश्ते पर चर्चा की, क्योंकि वे बाद के वॉडकास्ट, डंब बिरयानी के लिए एक मसालेदार बातचीत में लगे हुए थे। “देश जानना चाहता है कि माँ आप कब शादी कर रही हैं?” अरहान ने मलाइका से पूछा, इससे पहले उन्होंने कहा, “मुझे एक सटीक तारीख, एक जगह, एक गंतव्य और किससे शादी करनी है।” इस पर मलाइका ने कहा, “मेरे लिए मिर्ची खाना बेहतर है। मैं इसका जवाब नहीं दे सकती। मुझे नहीं पता कि इसका कोई जवाब है या नहीं। मुझे लगता है कि मैं अब अपनी सबसे अच्छी ज़िंदगी जी रही हूँ।” अरबाज खान अब मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी कर चुके हैं। उन्होंने दिसंबर 2023 में अरबाज की बहन अर्पिता के मुंबई स्थित घर पर शादी की। दूसरी ओर, मलाइका अभिनेता अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। हालांकि, ऐसी अफवाहें हैं कि मलाइका और अर्जुन के बीच सब कुछ ठीक नहीं है।
वरुण धवन और नताशा दलाल के घर बेटी ने लिया जन्म दिया, डेविड धवन ने की पुष्टि | Watch Video
वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल ने बेटी को जन्म दिया है। डेविड धवन ने अस्पताल के बाहर मौजूद मीडिया को यह खबर दी। उन्हें अपने नए पिता वरुण के साथ देखा गया। जब पैपराज़ी ने डेविड से पूछा कि क्या वरुण और नताशा ने बेटी को जन्म दिया है, तो फ़िल्म निर्माता ने सिर हिलाकर हाँ कहा और कैमरामैन को शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया। इसे भी पढ़ें: Bengaluru Rave Party: सीसीबी की पूछताछ के बाद तेलुगु अभिनेत्री हेमा गिरफ्तार, पहचान छुपाने क लिए पहना बर्का इससे पहले बताया गया था कि नताशा को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई है। सूत्र ने बताया कि डॉक्टर के अनुसार, नताशा इस सप्ताह बच्चे को जन्म देने वाली है। आज सुबह उसे प्रसव पीड़ा शुरू हुई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। वरुण इस बात का ध्यान रख रहे हैं कि इस दौरान वह अपनी पत्नी के साथ रहें और उन्होंने सभी पेशेवर प्रतिबद्धताओं को बाद की तारीख़ के लिए टाल दिया है। इससे पहले आज, अभिनेता को मुंबई के एक अस्पताल के बाहर देखा गया। वह एक छोटा सा बैग लेकर अस्पताल परिसर से अपनी कार में निकलते हुए देखे गए। इसे भी पढ़ें: Siddharth Roy Kapur ने भारत के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त सुकुमार सेन की बायोपिक की घोषणा की वरुण धवन और उनकी फैशन डिजाइनर पत्नी नताशा दलाल ने अपने पहले बच्चे के आगमन की घोषणा करते हुए इंटरनेट पर हलचल मचा दी। पिछले साल मुंबई के एक क्लिनिक में जोड़े के देखे जाने की अटकलों के बावजूद, वरुण ने आधिकारिक तौर पर एक मार्मिक इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से प्रशंसकों के साथ दिल को छू लेने वाली खबर साझा की। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वरुण धवन ने अपने लिविंग रूम से एक शांत मोनोक्रोम स्नैपशॉट पोस्ट किया। तस्वीर में, वरुण घुटनों के बल बैठे हैं और नताशा दलाल के हाथों को थामे हुए उनके बेबी बंप पर प्यार से किस कर रहे हैं। इस सुखद घोषणा के साथ ही दंपति ने आश्वासन दिया कि माँ और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं, जो बढ़ते परिवार के लिए एक नए अध्याय की शुरुआत है। तस्वीर में उनका पालतू कुत्ता भी सोफे पर आराम से बैठा हुआ दिखाई दे रहा है, जिसकी नज़र कैमरे पर टिकी हुई है। वरुण धवन ने पोस्ट को कैप्शन दिया, हम गर्भवती हैं। आप सभी के आशीर्वाद और प्यार की ज़रूरत है। नताशा और वरुण बचपन के प्रेमी हैं। नताशा का दिल जीतने का वरुण का सफ़र पार्क में टहलना नहीं था। करीना कपूर खान के साथ उनके रेडियो शो पर एक स्पष्ट साक्षात्कार में, वरुण ने आश्चर्यजनक खुलासा किया कि नताशा ने कई बार उनके प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था। बॉलीवुड की हिट फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाने वाले अभिनेता ने अपनी लंबे समय से चली आ रही दोस्ती के बारे में बताया जो अंततः प्यार में बदल गई। उन्होंने कहा पहली बार मैं नताशा से छठी कक्षा में मिला था। हम ग्यारहवीं या बारहवीं कक्षा तक दोस्त थे। हम बहुत करीबी दोस्त थे, वरुण ने साक्षात्कार के दौरान खुलासा किया। अपने शुरुआती स्कूल के दिनों को याद करते हुए, उन्होंने बास्केटबॉल कोर्ट पर एक यादगार मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा, मुझे उसे देखना याद है, और, जब मैंने उसे उस दिन देखा, तो मुझे लगा कि मुझे उससे प्यार हो गया है। View this post on Instagram A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)
तेलुगु अभिनेत्री हेमा को सोमवार को बेंगलुरु रेव पार्टी मामले में केंद्रीय अपराध शाखा द्वारा पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) ने सोमवार को हेमा को अपने कार्यालय में तलब किया था। सूत्रों ने बताया कि उसने अपनी पहचान छिपाने के लिए बुर्का पहनकर पूछताछकर्ताओं के समक्ष गवाही दी। चूंकि उसके जवाब संतोषजनक नहीं थे, इसलिए उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इसे भी पढ़ें: चंद्रमा की सुदूर सतह से पत्थर, मिट्टी के नमूने लेकर रवाना हुआ चीन का अंतरिक्षयान इलेक्ट्रॉनिक सिटी के पास एक फार्महाउस में 19 मई को रेव पार्टी आयोजित की गई थी। 22 मई को शहर के बाहरी इलाके में आयोजित एक रेव पार्टी में कम से कम 86 लोगों में नशीली दवाओं के सेवन की पुष्टि हुई। छापेमारी ने उपस्थित लोगों में बड़े पैमाने पर नशीली दवाओं के सेवन की पुष्टि होने के कारण विवाद खड़ा कर दिया। कर्नाटक पुलिस के एंटी-नारकोटिक्स डिवीजन द्वारा छापेमारी की गई रेव पार्टी में कई लोग शामिल हुए, जिनमें 73 पुरुष और 30 महिलाएं शामिल थीं, जिनमें दो तेलुगु अभिनेता भी शामिल थे। अभिनेत्री हेमा के अलावा, पार्टी में शामिल होने वाली दूसरी तेलुगु अभिनेत्री आशी रॉय थीं। इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Election results 2024: Postal ballots क्या है, कौन कर सकता है इसका इस्तेमाल, कैसे होगी है गिणती? बेंगलुरु सिटी पुलिस कमिश्नर बी दयानंद ने बताया कि रेव पार्टी में शामिल मेहमानों के खून के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। मीडिया को संबोधित करते हुए दयानंद ने कहा, 19 मई की रात को बेंगलुरु पुलिस की सीसीबी ने विशेष सूचना के आधार पर इलेक्ट्रॉनिक सिटी के एक फार्महाउस पर छापा मारा। इस कार्यक्रम में करीब 100 लोग मौजूद थे, जहां से ड्रग्स और नशीले पदार्थ बरामद किए गए। 18 मई शाम 5 बजे से 19 मई सुबह 6 बजे के बीच आयोजित इस कार्यक्रम को हैदराबाद के वासु नामक व्यक्ति द्वारा आयोजित जन्मदिन की पार्टी बताया जा रहा है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान 1.5 करोड़ रुपये की कीमत की एमडीएमए (एक्स्टेसी) गोलियां, एमडीएमए क्रिस्टल, हाइड्रो कैनबिस, कोकीन, हाई-एंड कारें, डीजे उपकरण समेत साउंड और लाइटिंग जब्त की। Telugu actress Hema arrested by CCB after Bengaluru rave party probe. She appeared before CCB in Burqa. In May, the CCB issued notices to Hema including 16 people to appear for questioning in the case. Hema had allegedly tried to mislead the police by releasing a video stating… pic.twitter.com/CeJrUO5yjt — Mohammed Zubair (@zoo_bear) June 3, 2024 Actress #Hema has been arrested by the CCB Bangalore Police today. #Hema #REVPARTY #Hemaarrest #CCB #bangaloreraveparty #benguluru #celebrity #ccbpolice #bengalurupoilice #tollywoodactress #DrugsCase #Filmify #FilmifyTelugu pic.twitter.com/cMtZTXLI63 — Filmify Official (@FilmifyTelugu) June 3, 2024

