चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लगातार आठवां दिन मुश्किलों भरा साबित हो रहा है। इंडिगो एयरलाइन की सेवाओं में जारी तकनीकी और ऑपरेशनल अव्यवस्थाओं का असर आज फिर देखने को मिला। आज यानी कि 9 दिसंबर को लखनऊ से उड़ान भरने वाली कुल 8 फ्लाइटों को इंडिगो ने अचानक रद्द कर दिया, जिससे हजारों यात्री फंस गए और टर्मिनल पर अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। जो यात्री ऑनलाइन टिकट निकाल चुके थे वे सुबह ही एयरपोर्ट पहुंच गए। उन्हें यहां पहुंचने पर पता चला कि फ्लाइट कैंसिल है। कई यात्री ऐसी हालत में पहुंचे कि उन्हें एयरलाइन की ओर से पहले से रद्दीकरण की सूचना नहीं दी गई थी। कुछ यात्रियों के मुताबिक, मोबाइल पर मैसेज उड़ान समय के बिल्कुल करीब मिला, जबकि कई को कोई संदेश भी नहीं आया। किन फ्लाइटों को रद्द किया गया? इंडिगो की जिन उड़ानों को सोमवार को रद्द किया गया, उनमें कई बिजनेस और ट्रांजिट रूट भी शामिल रहे: इन उड़ानों के अचानक रुकने से देश के छह बड़े शहरों से लखनऊ की कनेक्टिविटी पर सीधा असर पड़ा। खासकर दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु रूट पर बैक-टु-बैक कैंसिलेशन ने यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी। यात्रियों को घंटों लाइन में लगना पड़ा रद्दीकरण के बाद एयरलाइन के रि-शेड्यूलिंग इंडिगो काउंटर पर भीड़ बनी रहती है। कई यात्री जिनकी आगे कनेक्टिंग फ्लाइट थी, उन्हें भारी आर्थिक और समय नुकसान झेलना पड़ा। वहीं, कुछ यात्रियों ने गुस्से में एयरलाइन पर लास्ट मिनट कैंसिलेशन का आरोप लगाया।
अमेरिका से आई थी। इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल होने से 3 दिन बेंगलुरु में फंसी रही। आखिर में 25 हजार रुपए में एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट बुक कराई। मैंने 9 और 10 तारीख के लिए इंडिगो की दो फ्लाइट बुक की हैं। दोनों कैंसिल हो गई तो प्रवासी राजस्थान में आना कैंसिल करना पड़ेगा। ये तो सिर्फ 2 उदाहरण है। इंडिगो की लगातार रद्द हो रही फ्लाइट्स ने कई देश–विदेश में रहने वाले प्रवासियों का प्लान बिगाड़ दिया है, जो 10 दिसंबर को जयपुर में होने वाले 'प्रवासी राजस्थानी दिवस' कार्यक्रम में आ रहे थे या आने वाले हैं। कुछ अब तक असमंजस में हैं तो कुछ ने कार्यक्रम में आना टाल दिया है। बीते एक सप्ताह में जयपुर से इंडिगो सहित अलग-अलग एयरलाइंस की 100 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो चुकी हैं। भास्कर रिपोर्टर ने इस बारे में प्रवासी उद्यमियों से बात की। पढ़िए पूरी रिपोर्ट… अमेरिका से आई उद्यमी बेंगलुरु में फंसी नेशनल यूएस–इंडिया चैम्बर ऑफ कॉमर्स की संस्थापक और सीईओ प्रवासी उद्यमी पूर्णिमा वोरिया बीते तीन दिन से बेंगलुरु में फंसी हुई हैं। पूर्णिमा ने बताया- अमेरिका से भारत आने के बाद वो एक कार्यक्रम में शामिल होने बेंगलुरु आई थीं। वहीं से उन्हें जयपुर आना था, लेकिन फ्लाइट कैंसिल के कारण तीन दिन से बेंगलुरु के होटल में रुकी हुई हैं। आखिरकार ताज होटल स्टाफ ने उनकी मदद की। सोमवार सुबह की एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट बुक कराई, जिसकी टिकट प्राइस करीब 25 हजार रुपए थी। पूर्णिमा वोरिया को अमेरिकी कॉमर्स सेक्रेटरी गैरी लोके ने अल्पसंख्यक व्यवसाय विकास एजेंसी (MBDA) का राष्ट्रीय सलाहकार भी नियुक्त किया था। वे 2004 से 2014 तक राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू. बुश और बराक ओबामा के कार्यकाल में कॉमर्स सेक्रेटरी जॉन ब्रायसन के साथ भी काम कर चुकी हैं। केन्या से आ रहे बिजनेसमैन भी अटके केन्या के बिजनेसमैन सोमवीर सिंह ने बताया कि वह प्रवासी राजस्थानी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बेहद उत्साहित हैं। उनकी दोनों कनेक्टिंग उड़ानें (फ्लाइट्स) इंडिगो की हैं। पहले केन्या से मुंबई आना है। इसके बाद सोमवार रात मुंबई से जयपुर के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट है। सोमवीर सिंह ने कहा कि अगर फ्लाइट रद्द नहीं होती तो वे निश्चित रूप से कार्यक्रम में शामिल होंगे, लेकिन वर्तमान हालातों के कारण उन्हें संदेह है कि वह जयपुर पहुंच पाएंगे। हैदराबाद के बिजनेसमैन की 2 फ्लाइट में बुकिंग कराई हैदराबाद के बिजनेसमैन पवन बंसल के घर में शादी है। उन्हें प्रवासी दिवस कार्यक्रम के तुरंत बाद वापस लौटना है। ऐसे में वो भी असमंजस में हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने 9 और 10 तारीख के लिए इंडिगो की दो फ्लाइट बुक की हैं। हालांकि, अभी तक कैंसिलेशन का कोई मैसेज नहीं आया है। उन्होंने कहा- अगर फ्लाइट गई, तो मैं जरूर जाऊंगा, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है, तो अपना प्रवासी राजस्थान कार्यक्रम में आने का कार्यक्रम रद्द करना होगा। यह स्थिति कई प्रवासियों की है जो आखिरी मिनट तक अपनी यात्रा की उम्मीद लगाए बैठे हैं। कई लोग बीच में अटक गए हैं : पांडया राजस्थान फाउंडेशन बेंगलुरु चैप्टर के अध्यक्ष और बिजनेसमैन सचिन पांडया ने कहा कि फ्लाइट कैंसिल होने का काफी असर हो रहा है। उनका टिकट इंडिगो का नहीं था, ऐसे में वो जयपुर पहुंच गए है, लेकिन कई लोग हैं जो परेशान हैं। कई बिजनेसमैन नहीं आ पा रहे हैं। कई बीच में ही अटक गए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह समस्या जल्द ही हल हो जाएगी। 8,700 से अधिक लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन प्रवासी राजस्थानी कार्यक्रम में अब तक 8,700 से अधिक लोगों रजिस्ट्रेशन कराया है। रजिस्ट्रेशन का नंबर टारगेट से ज्यादा होने के कारण ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन समय से पहले ही बंद कर दिया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पिछले साल 'राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट' में की गई घोषणा के बाद आयोजित किया जा रहा ये पहला 'प्रवासी राजस्थानी दिवस' है। मुख्यमंत्री ने हर वर्ष 10 दिसंबर को यह दिवस मनाने की घोषणा की थी। 'प्रवासी दिवस' का मुख्य उद्देश्य राजस्थानी डायस्पोरा को एक मंच पर लाना और सभी प्रवासियों को उनकी मातृभूमि, उनकी जड़ों से जोड़ना है। एक अलग विभाग भी बनाया गया कैबिनेट की 19 नवंबर को हुई बैठक में प्रवासी राजस्थानियों के लिए अलग से विभाग बनाने की मंजूरी दी गई थी। इसके बाद अब नोटिफिकेशन जारी हुआ है। यह विभाग प्रदेश और देश के बाहर रहने वाले प्रवासी राजस्थानियों के लिए काम करेगा। इसके जरिए प्रवासी राजस्थानियों और सरकार के बीच सहयोग को भी बढ़ाया जाएगा। कार्यक्रम में देश-विदेश से आने वाले प्रवासी राजस्थानी, इंडस्ट्री जगत से जुड़े कई प्रमुख चेहरे और विभिन्न सेक्टर्स के विशेषज्ञ शामिल होंगे। मेहमानों को शहर के प्रमुख टूरिस्ट स्पॉट्स की विजिट भी कराई जाएगी। प्रोटोकॉल और को-ऑर्डिनेशन के लिए 50 आरएएस अफसरों की ड्यूटी लगाई गई है। .... प्रवासी दिवस से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए... एनर्जी, टूरिज्म, एजुकेशन सेक्टर पर चर्चा करेंगे प्रवासी राजस्थानी:जेईसीसी में 10 दिसंबर को पहले प्रवासी राजस्थान दिवस पर 8700 ने किया रजिस्ट्रेशन जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी में बुधवार को प्रवासी राजस्थान दिवस मनाया जाएगा। इसमें ऊर्जा क्षेत्र पर विशेष सेशन रखा गया है। इसमें बदलती ऊर्जा नीतियों, तकनीक और रिन्युएबल एनर्जी सेक्टर पर चर्चा होगी। पूरी खबर पढ़िए...
Bengaluru suicide: बेंगलुरू में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पैसे की कमी से जूझ रही महिला ने अपनी मां के साथ मिलकर 14 साल के बच्चे की हत्या कर दी और फिर खुद आत्महत्या कर ली. घटना कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु की बताई जा रही है. सोमवार को ये पूरी दर्दनाक घटना सामने आई है.
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल को कोर्ट ने 19 दिसंबर तक न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। बघेल के खिलाफ भिलाई, छिंदवाड़ा और बेंगलुरु में दर्ज एफआईआर की कॉपियां कोर्ट में पहुंच चुकी थीं। कोर्ट की अनुमति मिलते ही पुलिस ने इन तीनों मामलों में भी औपचारिक रूप से गिरफ्तारी बघेल की गिरफ्तारी की है। बचाव पक्ष ने कोर्ट में अंतरिम जमानत की अर्जी लगाई थी। अमित बघेल अपनी माता के निधन के बाद होने वाले मृत्यु कार्यक्रम (8 से 15 दिसंबर) में शामिल होना चाहते थे। लेकिन कोर्ट ने अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा है कि अभी की स्थिति में जमानत नहीं दी जा सकती। इसके अलावा अमित बघेल पर भिलाई, छिंदवाड़ा और बेंगलुरु इन तीनों जगहों पर भी FIR हुई थी। इन तीनों जगहों से FIR की कॉपी आई थी। अदालत से अनुमति लेकर आज पुलिस ने इन तीनों मामलों में भी गिरफ्तारी की औपचारिक कार्रवाई पूरी की है। दूसरे पक्ष ने कहा - बघेल को जमानत देना ठीक नहीं, पहले भी FIR दर्ज हुई है अग्रवाल समाज की ओर से 6 बिन्दुओं पर बघेल की जमानत याचिका खारिज करने की अपील की गई थी। आपत्तिकर्ता अशोक कुमार अग्रवाल ने कोर्ट में कहा है कि, आरोपी (अमित बघेल) ने जमानत मांगी है, लेकिन उनके खिलाफ दर्ज अपराध को देखते हुए जमानत नहीं दी जानी चाहिए। 1. FIR और गिरफ्तारी की स्थिति 2. राजनीतिक और प्रभावशाली व्यक्ति होने का आरोप 3. भड़काऊ बयान और सांप्रदायिक उकसाव 4. वीडियो वायरल कर भीड़ को भड़काना 5. आरोपी का आपराधिक इतिहास 7. सुप्रीम कोर्ट ने भी राहत नहीं दी 11 दिसंबर को फिर लगाई जाएगी जमानत याचिका बचाव पक्ष के वकील एन के ठाकुर ने बताया कि, 11 दिसंबर को दोबारा जमानत याचिका दायर की जाएगी, ताकि एक–दो दिन की राहत मिल सके और बघेल अपनी मां के मृत्यु संस्कार कार्यक्रम में शामिल हो सकें।
Bengaluru News: वेस्ट बेंगलुरु में एक नेपाली कपल ने 54 साल की गायनेकोलॉजिस्ट को नशीला पदार्थ खिलाकर सोने के गहने, कैश और मोबाइल फोन चुरा लिए, इस कपल को उन्होंने एक ही महीने पहले काम पर रखा था.
आर्यन खान ने भीड़ के बीच कर दी ऐसी अश्लील हरकत, पुलिस में दर्ज हुई शिकायत
बॉलीवुड सुपरस्टार आर्यन खान ने हाल ही में वेब सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से डायरेक्टोरियल डेब्यू किया है। आर्यन की इस सीरीज को दर्शकों का खूब प्यार मिला। आर्यन का विवादों से भी गहरा नाता रहा है। पहले उनका नाम ड्रग्स केस में आया था। इसके बाद अपनी सीरीज के एक सीन को लेकर भी काफी विवाद हो गया था। वहीं अब आर्यन खान एक नई मुसीबत में फंस गए हैं। दरअसल आर्यन खान का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह एक पब में अपनी मिडल फिंगर दिखाते हुए अश्लील इशारा करते दिख रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होते ही बेंगलुरु के एक वकील ने उनके खिलाफ पुलिस से शिकायत की है। Actor #ShahRukhKhan ’s son #AryanKhan recently visited #Bengaluru . He had come to the city for a private event but ended up causing controversy. Fans had gathered at a pub to see him, and during this time, he showed his middle finger in public. A video of the incident has gone… pic.twitter.com/HfRIgrLapK — Hate Detector (@HateDetectors) December 4, 2025 वकील ओवैज हुसैन एस ने अपनी शिकायत में कहा, इस घटना के दौरान वहां कई महिलाएं थीं। आर्यन का यह व्यवहार मर्यादा के बाहर का है। इस प्रकार का अश्लील इशारा सार्वजनिक शिष्टाचार और मर्यादाओं का उल्लंघन करता है। उन्होंने बेंगलुरु पुलिस महानिदेशक, सिटी कमिश्नर, डीसीपी और संबंधित थाना को FIR दर्ज करने को भी कहा है। खबरों के अनुसार शिकायत दर्ज होने के बाद बेंगलुरु पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने उस पब का दौरा किया और आर्यन खान के एक कथित वीडियो के संबंध में उसके मैनेजर से पूछताछ की, जिसमें कथित तौर पर मिडिल फिंगर दिखाई गई है। पुलिस ने कहा कि वो क्लब परिसर की सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया वीडियो पोस्ट के आधार पर पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। यह मामला भारतीय न्याय संहिता, 2023 (BNS) की धारा 173B के अंतर्गत है, जो सार्वजनिक आपत्तिजनक हरकतों से जुड़ा होता है। अगर आरोप सही हुए, तो अभद्रता या सार्वजनिक अश्लीलता की धारा लागू की जा सकती है।
हरियाणा के गुरुग्राम में साइकिलिंग कर रहे बिजनेसमैन के एक कार चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी सेंट्रो कार चालक मौके से फरार हो गया। हादसे क्षेत्र में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गया। जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि सड़क पर दूसरी ओर खूब रास्ता होने के बावजूद कार चालक ने अपनी कार को उस ओर नहीं मोड़ा, बल्कि साइकिल के पीछे से आकर टक्कर मार दी और फरार हो गया। हादसे के बाद आनन-फानन में बिजनेसमैन को अस्पताल ले जाया गया। जहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की शिकायत पुलिस को दी गई है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। साथ ही कार नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान और तलाश शुरू कर दी है। सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए, हादसे की पूरी कहानी... दिल्ली नंबर रजिस्टर्ड है कार, पुलिस ने की ट्रेसपुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपी कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कार का नंबर ट्रेस कर लिया गया है। हादसा सुबह 7:15 बजे के करीब का है। पुलिस ने दिल्ली रजिस्टर्ड सेंट्रो कार का नंबर और एड्रेस ट्रेस कर लिया है।
लोकप्रिय कन्नड़ अभिनेता दर्शन थुगुदीपा, जिन्हें अपने 33 वर्षीय प्रशंसक रेणुकास्वामी की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है, वे हत्या वाले दिन बेंगलुरु के एक पब में पार्टी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पार्टी करने के बाद दर्शन उस शेड में गए, जहां कथित तौर पर रेणुकास्वामी का अपहरण किया गया था और उनकी हत्या से पहले उन्हें प्रताड़ित किया गया था। सूत्रों ने बताया कि मामले में गिरफ्तार दर्शन की दोस्त पवित्रा गौड़ा भी रेणुकास्वामी पर हमले के दौरान शेड के अंदर मौजूद थी। पुलिस के अनुसार रेणुकास्वामी ने कथित तौर पर सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ अपमानजनक संदेश लिखे थे, जिससे दर्शन नाराज हो गए थे। इसे भी पढ़ें: हम दिल दे चुके सनम की रिलीज को पूरे हुए 25 साल, भंसाली प्रोडक्शंस ने यादों की गलियों में टहलते हुए BTS वीडियो शेयर किया उन्होंने बताया कि रेणुकास्वामी की हत्या के बाद, तीन आरोपी बेंगलुरु के आरआर नगर में रिलायंस ट्रेंड्स की दुकान पर अपने कपड़े बदलने गए, क्योंकि उन्होंने जो कपड़े पहने थे, वे खून से सने हुए थे। सोमवार को बेंगलुरु पुलिस आरोपियों को क्राइम सीन को फिर से बनाने के लिए उसी दुकान पर ले गई। अपराध स्थल को फिर से बनाने के लिए दर्शन को मैसूर ले जाया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार, रेणुकास्वामी की सोने की चेन और बटुआ चित्रदुर्ग में आरोपी राघवेंद्र के घर पर मिले। आरोपी ने प्रशंसक की सोने की चेन भी छीन ली। इसे भी पढ़ें: Sonakshi Sinha की शादी में शामिल नहीं होंगे Shatrughan Sinha? एक्ट्रेस की मां ने नराजगी की खबरों को किया कंफर्म, कबूल किया- वह नाराज है, लेकिन रेणुकास्वामी, एक ऑटोरिक्शा चालक और दर्शन के प्रशंसक क्लब का सदस्य, कथित तौर पर गौड़ा को अपमानजनक संदेश भेजने के बाद 8 जून को चित्रदुर्ग जिले से अपहरण कर लिया गया था। बाद में उसका शव बेंगलुरु में सुमनहल्ली ब्रिज के पास मिला। रेणुकास्वामी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि उसकी मौत से पहले उसे प्रताड़ित किया गया और बिजली के झटके दिए गए। कथित यातना का विवरण धनराज ने बताया, जिसे 16 जून को मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने अब तक इस मामले में दर्शन और गौड़ा सहित 19 लोगों को गिरफ्तार किया है।
हाई-प्रोफाइल बेंगलुरु ड्रग्स केस में सशर्त जमानत के बाद हेमा जेल से रिहा
अभिनेत्री हेमा को शुक्रवार को सशर्त जमानत दी गई और जेल से रिहा कर दिया गया। अभिनेता ने गुरुवार को NDPS विशेष अदालत का दरवाजा खटखटाया और उन्हें जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया गया.......
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान की मुलाकात 20 की उम्र में हुई और वे प्यार में पड़ गए। दिसंबर 1998 में उनकी शादी हुई और नवंबर 2002 में उनके पहले बच्चे अरहान का जन्म हुआ। 19 साल की शादी के बाद जब वे अलग हुए तो इंटरनेट पर इस जोड़े ने सबको चौंका दिया। मलाइका ने अपने शो मूविंग इन विद मलाइका में खुलासा किया था कि अरबाज को प्रपोज करने वाली वह खुद थीं और उन्होंने अरबाज से शादी सिर्फ इसलिए की क्योंकि वह अपने घर से बाहर निकलना चाहती थीं। कुछ साल पहले मलाइका ने बताया था कि कैसे उनका परिवार नहीं चाहता था कि वे तलाक लें। उन्होंने कहा “मुझे लगता है, सबकी पहली यही राय है कि मत करना। कोई आपको नहीं कहेगा कि, ‘हां, हां, प्लीज जाइए, करिए।’ यही पहली बात है, कि आप सोच समझकर यह फैसला लें। मैं भी इसी चीज से गुजरी हूं। मलाइका ने याद करते हुए कहा, “तलाक से एक रात पहले भी, मेरे परिवार ने मेरे साथ बैठकर मुझसे फिर पूछा, ‘क्या तुम निश्चित हो? क्या तुम अपने फैसले के बारे में 100 प्रतिशत आश्वस्त हो?’ ये वे लोग हैं जो चिंता करते हैं और परवाह करते हैं, इसलिए वे निश्चित रूप से ऐसा कहेंगे,” उन्होंने कथित तौर पर शो में कहा। उन्होंने आगे कहा: “हर कोई कहता था, ‘अगर तुम यह फैसला ले रही हो, तो हमें तुम पर वास्तव में गर्व है और हमारी नज़र में तुम एक मज़बूत महिला हो। इसलिए मेरे लिए, इस तरह से मुझे वह अतिरिक्त ताकत मिली जिसकी मुझे ज़रूरत थी। इसे भी पढ़ें: Bengaluru Rave Party: सीसीबी की पूछताछ के बाद तेलुगु अभिनेत्री हेमा गिरफ्तार, पहचान छुपाने क लिए पहना बर्का हाल ही में, मलाइका और उनके बेटे अरहान खान ने शादी, सेक्स और रिश्ते पर चर्चा की, क्योंकि वे बाद के वॉडकास्ट, डंब बिरयानी के लिए एक मसालेदार बातचीत में लगे हुए थे। “देश जानना चाहता है कि माँ आप कब शादी कर रही हैं?” अरहान ने मलाइका से पूछा, इससे पहले उन्होंने कहा, “मुझे एक सटीक तारीख, एक जगह, एक गंतव्य और किससे शादी करनी है।” इस पर मलाइका ने कहा, “मेरे लिए मिर्ची खाना बेहतर है। मैं इसका जवाब नहीं दे सकती। मुझे नहीं पता कि इसका कोई जवाब है या नहीं। मुझे लगता है कि मैं अब अपनी सबसे अच्छी ज़िंदगी जी रही हूँ।” अरबाज खान अब मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी कर चुके हैं। उन्होंने दिसंबर 2023 में अरबाज की बहन अर्पिता के मुंबई स्थित घर पर शादी की। दूसरी ओर, मलाइका अभिनेता अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। हालांकि, ऐसी अफवाहें हैं कि मलाइका और अर्जुन के बीच सब कुछ ठीक नहीं है।
वरुण धवन और नताशा दलाल के घर बेटी ने लिया जन्म दिया, डेविड धवन ने की पुष्टि | Watch Video
वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल ने बेटी को जन्म दिया है। डेविड धवन ने अस्पताल के बाहर मौजूद मीडिया को यह खबर दी। उन्हें अपने नए पिता वरुण के साथ देखा गया। जब पैपराज़ी ने डेविड से पूछा कि क्या वरुण और नताशा ने बेटी को जन्म दिया है, तो फ़िल्म निर्माता ने सिर हिलाकर हाँ कहा और कैमरामैन को शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया। इसे भी पढ़ें: Bengaluru Rave Party: सीसीबी की पूछताछ के बाद तेलुगु अभिनेत्री हेमा गिरफ्तार, पहचान छुपाने क लिए पहना बर्का इससे पहले बताया गया था कि नताशा को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई है। सूत्र ने बताया कि डॉक्टर के अनुसार, नताशा इस सप्ताह बच्चे को जन्म देने वाली है। आज सुबह उसे प्रसव पीड़ा शुरू हुई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। वरुण इस बात का ध्यान रख रहे हैं कि इस दौरान वह अपनी पत्नी के साथ रहें और उन्होंने सभी पेशेवर प्रतिबद्धताओं को बाद की तारीख़ के लिए टाल दिया है। इससे पहले आज, अभिनेता को मुंबई के एक अस्पताल के बाहर देखा गया। वह एक छोटा सा बैग लेकर अस्पताल परिसर से अपनी कार में निकलते हुए देखे गए। इसे भी पढ़ें: Siddharth Roy Kapur ने भारत के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त सुकुमार सेन की बायोपिक की घोषणा की वरुण धवन और उनकी फैशन डिजाइनर पत्नी नताशा दलाल ने अपने पहले बच्चे के आगमन की घोषणा करते हुए इंटरनेट पर हलचल मचा दी। पिछले साल मुंबई के एक क्लिनिक में जोड़े के देखे जाने की अटकलों के बावजूद, वरुण ने आधिकारिक तौर पर एक मार्मिक इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से प्रशंसकों के साथ दिल को छू लेने वाली खबर साझा की। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वरुण धवन ने अपने लिविंग रूम से एक शांत मोनोक्रोम स्नैपशॉट पोस्ट किया। तस्वीर में, वरुण घुटनों के बल बैठे हैं और नताशा दलाल के हाथों को थामे हुए उनके बेबी बंप पर प्यार से किस कर रहे हैं। इस सुखद घोषणा के साथ ही दंपति ने आश्वासन दिया कि माँ और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं, जो बढ़ते परिवार के लिए एक नए अध्याय की शुरुआत है। तस्वीर में उनका पालतू कुत्ता भी सोफे पर आराम से बैठा हुआ दिखाई दे रहा है, जिसकी नज़र कैमरे पर टिकी हुई है। वरुण धवन ने पोस्ट को कैप्शन दिया, हम गर्भवती हैं। आप सभी के आशीर्वाद और प्यार की ज़रूरत है। नताशा और वरुण बचपन के प्रेमी हैं। नताशा का दिल जीतने का वरुण का सफ़र पार्क में टहलना नहीं था। करीना कपूर खान के साथ उनके रेडियो शो पर एक स्पष्ट साक्षात्कार में, वरुण ने आश्चर्यजनक खुलासा किया कि नताशा ने कई बार उनके प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था। बॉलीवुड की हिट फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाने वाले अभिनेता ने अपनी लंबे समय से चली आ रही दोस्ती के बारे में बताया जो अंततः प्यार में बदल गई। उन्होंने कहा पहली बार मैं नताशा से छठी कक्षा में मिला था। हम ग्यारहवीं या बारहवीं कक्षा तक दोस्त थे। हम बहुत करीबी दोस्त थे, वरुण ने साक्षात्कार के दौरान खुलासा किया। अपने शुरुआती स्कूल के दिनों को याद करते हुए, उन्होंने बास्केटबॉल कोर्ट पर एक यादगार मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा, मुझे उसे देखना याद है, और, जब मैंने उसे उस दिन देखा, तो मुझे लगा कि मुझे उससे प्यार हो गया है। View this post on Instagram A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)
तेलुगु अभिनेत्री हेमा को सोमवार को बेंगलुरु रेव पार्टी मामले में केंद्रीय अपराध शाखा द्वारा पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) ने सोमवार को हेमा को अपने कार्यालय में तलब किया था। सूत्रों ने बताया कि उसने अपनी पहचान छिपाने के लिए बुर्का पहनकर पूछताछकर्ताओं के समक्ष गवाही दी। चूंकि उसके जवाब संतोषजनक नहीं थे, इसलिए उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इसे भी पढ़ें: चंद्रमा की सुदूर सतह से पत्थर, मिट्टी के नमूने लेकर रवाना हुआ चीन का अंतरिक्षयान इलेक्ट्रॉनिक सिटी के पास एक फार्महाउस में 19 मई को रेव पार्टी आयोजित की गई थी। 22 मई को शहर के बाहरी इलाके में आयोजित एक रेव पार्टी में कम से कम 86 लोगों में नशीली दवाओं के सेवन की पुष्टि हुई। छापेमारी ने उपस्थित लोगों में बड़े पैमाने पर नशीली दवाओं के सेवन की पुष्टि होने के कारण विवाद खड़ा कर दिया। कर्नाटक पुलिस के एंटी-नारकोटिक्स डिवीजन द्वारा छापेमारी की गई रेव पार्टी में कई लोग शामिल हुए, जिनमें 73 पुरुष और 30 महिलाएं शामिल थीं, जिनमें दो तेलुगु अभिनेता भी शामिल थे। अभिनेत्री हेमा के अलावा, पार्टी में शामिल होने वाली दूसरी तेलुगु अभिनेत्री आशी रॉय थीं। इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Election results 2024: Postal ballots क्या है, कौन कर सकता है इसका इस्तेमाल, कैसे होगी है गिणती? बेंगलुरु सिटी पुलिस कमिश्नर बी दयानंद ने बताया कि रेव पार्टी में शामिल मेहमानों के खून के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। मीडिया को संबोधित करते हुए दयानंद ने कहा, 19 मई की रात को बेंगलुरु पुलिस की सीसीबी ने विशेष सूचना के आधार पर इलेक्ट्रॉनिक सिटी के एक फार्महाउस पर छापा मारा। इस कार्यक्रम में करीब 100 लोग मौजूद थे, जहां से ड्रग्स और नशीले पदार्थ बरामद किए गए। 18 मई शाम 5 बजे से 19 मई सुबह 6 बजे के बीच आयोजित इस कार्यक्रम को हैदराबाद के वासु नामक व्यक्ति द्वारा आयोजित जन्मदिन की पार्टी बताया जा रहा है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान 1.5 करोड़ रुपये की कीमत की एमडीएमए (एक्स्टेसी) गोलियां, एमडीएमए क्रिस्टल, हाइड्रो कैनबिस, कोकीन, हाई-एंड कारें, डीजे उपकरण समेत साउंड और लाइटिंग जब्त की। Telugu actress Hema arrested by CCB after Bengaluru rave party probe. She appeared before CCB in Burqa. In May, the CCB issued notices to Hema including 16 people to appear for questioning in the case. Hema had allegedly tried to mislead the police by releasing a video stating… pic.twitter.com/CeJrUO5yjt — Mohammed Zubair (@zoo_bear) June 3, 2024 Actress #Hema has been arrested by the CCB Bangalore Police today. #Hema #REVPARTY #Hemaarrest #CCB #bangaloreraveparty #benguluru #celebrity #ccbpolice #bengalurupoilice #tollywoodactress #DrugsCase #Filmify #FilmifyTelugu pic.twitter.com/cMtZTXLI63 — Filmify Official (@FilmifyTelugu) June 3, 2024

