भोजपुर में एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन:एयरपोर्ट के लिए होगी सीधी बहाली, 25 हजार रुपए तक मिलेगी सैलरी

भोजपुर जिले के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जिला नियोजनालय कार्यालय परिसर कृषि भवन आरा कैंपस में आज(6 दिसंबर) एक दिवसीय रोजगार कैंप लगेगा। सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक इच्छुक अभ्यर्थी साथ आ सकते हैं। प्राइवेट कंपनी में 'ऑन द स्पॉट' नौकरी मिलेगी। कैंप जिला नियोजनालय की ओर से लगाया जा रहा है। निजी क्षेत्र की कंपनी Flywide Aviation Academy Patna अभ्यर्थियों का योग्यतानुसार कैंपस में चयन करेगी। यह जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी ने दी है। NCS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूरी जॉब कैंप में भाग लेने वाले आवेदकों से अनुरोध किया गया है कि NCS पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर अपना निबंधन करा लें। कंपनी की ओर से आयोजित इस कैंप में सम्पूर्ण भोजपुर लिए बहाली की जाएगी। 17 से 26 वर्ष तक के पुरूष कैंडिडेट्स को को AIRPORT GROUND STAFF, AIR HOSTESS, RETAIL के पद पर ऑन द स्पॉट रोजगार मिलेगा। इसमें भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को निबंधन प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज का फोटो, बायोडाटा (रिज्यूम) और सभी पत्र की मूल कॉपी साथ लाना जरूरी है । कंपनी का नाम- Flywide Aviation Academy, Patna पद- AIRPORT GROUND STAFF, AIR HOSTESS, RETAIL शैक्षणिक योग्यता- 12वीं और ग्रेजुएट उम्र- 17 से 26 वर्ष तक आवेदक- पुरुष सैलरी- 17,000–25,000 रुपए तक स्थान-जिला नियोजनालय, कृषि भवन कैंपस, आरा समय- सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक इस जॉब कैंप में प्रवेश निशुल्क है। जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि नियोजनालय की भूमिका पूरी प्रक्रिया में सिर्फ सुविधा प्रदाता के रूप में होगी ।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 8:59 am

लोयोला में सात से, डॉन बॉस्को में 30 दिसंबर तक मिलेगा एडमिशन फॉर्म

शहर के अधिकतर निजी स्कूलों में जल्द ही एलकेजी में एडमिशन के लिए फॉर्म मिलना शुरू हो जाएगा। नए सत्र 2026-27 में लोयोला में नर्सरी और एलकेजी का एडमिशन फॉर्म सात दिसंबर को स्कूल की वेबसाइट loyolamontessoripatna.in और loyolapatna.edu.in पर जारी किया जाएगा। नर्सरी और एलकेजी का एडमिशन फॉर्म 19 दिसंबर तक डाउनलोड किया जा सकता है। लोयोला माउंटेसरी में नर्सरी में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च 2026 तक तीन से चार वर्ष होना चाहिए। वहीं एलकेजी में एडमिशन के लिए चार से पांच वर्ष। नर्सरी और एलकेजी के एडमिशन फॉर्म की कीमत 1000 रुपए है। इसके अलावा गांधी मैदान स्थित क्राइस्ट चर्च स्कूल में एडमिशन फॉर्म 20 दिसंबर से मिलेगा। यहां एलकेजी से कक्षा पांचवीं में एडमिशन के लिए फॉर्म जारी होगा। एडमिशन फॉर्म ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में होगा। कीमत 1000 से 1200 रुपए होगी। डीएवी बीएसईबी में नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी में एडमिशन के लिए फॉर्म 15 जनवरी को जारी होगा। इसकी कीमत 500 रुपए होगी। यहां नर्सरी में एडमिशन के लिए 31 मार्च 2026 तक बच्चे की उम्र तीन वर्ष, एलकेजी के लिए चार वर्ष और यूकेजी में एडमिशन के लिए पांच वर्ष उम्र होनी चाहिए। इसके अलावा संत डोमेनिक सैवियोज हाई स्कूल में नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी का एडमिशन फॉर्म 10 दिसंबर को जारी होगा। कीमत 1000 रुपए होगी। नर्सरी में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च 2026 तक तीन वर्ष, एलकेजी के लिए चार वर्ष और यूकेजी के लिए पांच वर्ष होनी चाहिए। डॉन बॉस्को: कोएड के लिए 1800 और गर्ल्स स्कूल के लिए 2000 रुपए- डॉन बॉस्को एकेडमी में एलकेजी में एडमिशन के लिए फॉर्म जारी कर दिया गया है। यहां 30 दिसंबर तक फॉर्म ऑनलाइन मिलेगा। वहीं केवल लड़कियों के लिए शुरू किए गये नए स्कूल में एलकेजी का एडमिशन फॉर्म ऑफलाइन मोड में 30 दिसंबर तक मिलेगा। कोएड में एडमिशन फॉर्म का चार्ज 1800 रुपए और गर्ल्स स्कूल का एडमिशन फॉर्म 2000 रुपए में दिया जा रहा है। इसके अलावा डीएवी में नर्सरी एलकेजी और यूकेजी का एडमिशन फॉर्म 15 जनवरी से मिलेगा। अशोक राजपथ स्थित मेरी वार्ड किंडरगार्टेन में दिसंबर के अंतिम सप्ताह में एलकेजी में एडमिशन के लिये फॉर्म जारी किया जाएगा। यहां ऑफलाइन मोड में एडमिशन फॉर्म जारी किया जाएगा। अभिभावकों ने शुरू की तैयारी: सीमित सीटों को देखते हुए अभिभावकों ने पहले से ही डॉक्यूमेंट तैयार करना और बच्चों की पर्सनालिटी ग्रुमिंग पर ध्यान देना शुरू कर दिया है। स्कूलों में एडमिशन के लिए इंटरेक्शन सेशन आयोजित किया जाएगा, जिसमें शिक्षक बच्चों के व्यवहार, बातचीत, एटीट्यूड और सामान्य ज्ञान को देखकर चयन करते हैं दीघा स्थित संत माइकल में फॉर्म दिसंबर के दूसरे सप्ताह से दीघा स्थित संत माइकल हाई स्कूल में एलकेजी में एडमिशन के लिए नामांकन फॉर्म दिसंबर के दूसरे सप्ताह में जारी की जाएगी। स्कूल की ओर से दिसंबर के पहले सप्ताह में एडमिशन से जुड़ी जानकारी साझा की जाएगी। एडमिशन फॉर्म की कीमत 800 से 1000 रुपये के बीच रखी जाएगी। गांधी मैदान स्थित संत जेवियर्स हाई स्कूल में एलकेजी में एडमिशन के लिये एडमिशन फॉर्म दिसंबर के दूसरे सप्ताह में स्कूल की वेबसाइट पर जारी की जाएगी। यहां एडमिशन फॉर्म की कीमत 700 से 800 रुपये के बीच होगी। कार्मेल हाई स्कूल में एलकेजी में एडमिशन के लिये स्कूल की ओर से दिसंबर के तीसरे सप्ताह में एडमिशन फॉर्म जारी की जाएगी। यहां एलकेजी में एडमिशन के लिये बच्चे की उम्र तीन से चार तक होना चाहिए।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 4:21 am

हीरामंडी को लेकर संजय लीला भंसाली ने खोले ये राज़

संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित सीरीज़ हीरामंडी नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो गई है, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, और मनीषा कोईराला जैसे सितारों की कास्ट शामिल है। इस श्रृंखला ने काफी ध्यान आकर्षित किया है, हालांकि भंसाली ने खुलासा किया कि उनकी प्रारंभिक कास्टिंग विकल्प फाइनल कास्ट से अलग थे। उन्होंने बताया कि उन्होंने मूल रूप से हीरामंडी को रेखा, करीना कपूर और रानी मुखर्जी के साथ एक फिल्म के रूप में देखा था। हालांकि, स्टोरी के बड़े होनेके कारण इसे फिल्म के बजाय एक सीरीज़ में बदल दिया गया। भंसाली ने बताया कि वह पिछले 18 वर्षों से हीरामंडी के कॉसेप्ट पर काम कर रहे थे। श्रृंखला स्वतंत्रता से पहले के लाहौर में स्थित हीरा मंडी जिले में दरबारऔर नवाबों पर है। शुरू में, कास्टिंग ने वर्षों में कई बदलावों का सामना किया, जिसमें माहिरा खान, इमरान अब्बास, और फवाद खान जैसे नाम विभिन्न समयों पर विचार किए गए। अंततः, प्रोडक्शन ने एक नई कास्ट पर फैसला किया । हीरामंडी एक पीरियड ड्रामा है जिसका निर्देशन संजय लीला भंसाली और मिताक्षरा कुमार ने किया है। कहानी लाहौर के हीरा मंडी जिले में तवायफों के जीवन पर है, फिल्म की कहानीब्रिटिशकाल के दौरान की कहानी है, जहां एक वैश्यालय की महिलाएं आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों से लड़ रही होती हैं।। प्रमुख अभिनेताओं के साथ, श्रृंखला में मनीषा कोईराला, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फरदीन खान, शेखर सुमन और अध्ययन सुमन भी नवाबों की भूमिका में हैं। जियो फाइबर को कड़ी टक्कर दे रहा है एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर, जानिए सभी फ्री ओटीटी प्लान्स की लिस्ट ₹10,000 से कम में मिलेंगे ये 5 बेहतरीन स्मार्ट टीवी, पूरा दिन देखने का मन करेगा जियो सिनेमा के दो नए प्रीमियम प्लान लॉन्च, सिर्फ ₹29 में मिलेंगे इतने फायदे

न्यूज़ ट्रॅक लाइव 1 May 2024 4:05 pm

पटना शुक्ला में सतीश कौशिक को देखकर इमोशनल हुए सलमान खान, बोले- हमारे बड़े करीब थे

Film Patna Shuklla: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की फिल्म 'पटना शुक्ला' ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म में दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक भी नजर आ रहे हैं। बीते दिन 'पटना शुक्ला' की स्पेशल स्क्रीनिंग मुंबई में आयोजित की गई ...

वेब दुनिया 29 Mar 2024 5:07 pm

Madgaon Express बॉक्स ऑफिस के स्टेशन पर हुई खराब! Comedy का इंजन लगने के बाद भी कमाई की रेस में नहीं बढ़ रही आगे

कुणाल खेमू के निर्देशन में बनी पहली फिल्म मडगांव एक्सप्रेस अपने पहले हफ्ते में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है। Sacnilk.com के अनुसार, कॉमेडी ड्रामा फ्लिक अपने सातवें दिन सिर्फ 1.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में सफल रही है, जिससे पहले हफ्ते में कुल कलेक्शन 13.50 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म ने 22 मार्च को 1.5 करोड़ रुपये की अच्छी कमाई की और विस्तारित सप्ताहांत के दौरान अच्छी कमाई की। हालाँकि, गैर-छुट्टियों वाले सप्ताह के दिनों में इसे संघर्ष करना पड़ा और यह दर्शकों को सिनेमाघरों तक आकर्षित करने में सफल नहीं हो सकी। दिन के हिसाब से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: पहला दिन (शुक्रवार) - 1.5 करोड़ रुपये दूसरा दिन (शनिवार)- 2.75 करोड़ रुपये तीसरा दिन (रविवार) - 2.85 करोड़ रुपये चौथा दिन (सोमवार) - 2.60 करोड़ रुपये दिन 5 (मंगलवार) - 1.45 करोड़ रुपये दिन 6 (बुधवार) - 1.20 करोड़ रुपये दिन 7 (गुरुवार) - 1.20 करोड़ रुपये कुल- 13.50 करोड़ रुपये ऑक्यूपेंसी के मोर्चे पर, मडगांव एक्सप्रेस में 28 मार्च को कुल 12.64 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी थी, जिसमें एक बड़ा योगदान रात के शो का था। फिल्म में प्रतीक गांधी, दिव्येंदु शर्मा, अविनाश तिवारी, नोरा फतेही और उपेंद्र लिमये अहम भूमिकाओं में हैं। इसे भी पढ़ें: Patna Shuklla Screening | मुंबई में हुई पटना शुक्ला की स्पेशल स्क्रीनिंग, Satish Kaushik को याद कर भावुक हुए Salman Khan कुणाल खेमू के निर्देशन में बनी पहली फिल्म मडगांव एक्सप्रेस फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट बैनर के तहत निर्मित है। यह तीन दोस्तों के बारे में एक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें दिव्येंदु, अविनाश और प्रतीक मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। दूसरी ओर, नोरा फतेही ने फिल्म में मुख्य महिला की भूमिका निभाई है। इसे भी पढ़ें: Crew Movie Review: फर्जी नारीवाद और नग्नता से दूर बढ़ियां फिल्म हैं क्रू, तब्बू, कृति सेनन, करीना कपूर की धमाकेदार कॉमेडी हाल ही में एक कार्यक्रम में, कुणाल ने इंडिया टीवी को तीन मुख्य किरदारों के बारे में विशेष रूप से जवाब दिया और कहा, ''तीनों किरदार असल में इतने अलग हैं कि उन सभी को एक साथ एक फिल्म में कास्ट करना रोमांचक था। एक कॉमेडी फिल्म के लिए दोस्त के रूप में तीन गंभीर लोगों को एक साथ आते देखना मजेदार होगा।''

प्रभासाक्षी 29 Mar 2024 4:21 pm

Parineeti Chopra Pregnancy | परिणीति चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर दिया करारा जवाब

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने 24 सितंबर को राजस्थान के उदयपुर में आम आदमी पार्टी (आप) नेता राघव चड्ढा से शादी कर ली। अपनी शादी के बाद से ही यह जोड़ी शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। अपनी आने वाली फिल्म अमर सिंह चमकीला के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचीं परिणीति चोपड़ा ने अपने आउटफिट के कारण प्रेग्नेंसी की अफवाहें उड़ाईं। अफवाहों को संबोधित करते हुए, परिणीति चोपड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सब कुछ सही करने के लिए एक सटीक जवाब दिया इसे भी पढ़ें: Ayushmann Khurrana ने चंडीगढ़ में ट्रांसजेंडर समुदाय को सशक्त बनाने के लिए उठाया कदम, खाद्य ट्रकों की चाबियां सौंपी उन्होंने एक टेक्स्ट पोस्ट किया, काफ्तान ड्रेस = गर्भावस्था, ओवरसाइज़्ड शर्ट = गर्भावस्था, आरामदायक भारतीय कुर्ता = गर्भावस्था। परिणीति चोपड़ा को हाल ही में एयरपोर्ट पर सफेद रंग की शर्ट और ढीले शॉर्ट्स पहने देखा गया। उन्होंने अपने लुक को धूप के चश्मे और सफेद जूतों से स्टाइल किया था। उन्होंने अपने ओवरऑल लुक को सिंपल रखा। अमर सिंह चमकीला के ट्रेलर लॉन्च के दौरान वह काले रंग की काफ्तान ड्रेस में सजी-धजी थीं, जिससे अफवाहें और बढ़ गईं। इसके अलावा, नेटिज़न्स उत्सुक और चिंतित थे कि उन्होंने गर्मी के बीच पफ़र जैकेट क्यों पहनी हुई थी। इसे भी पढ़ें: Patna Shuklla Screening | मुंबई में हुई पटना शुक्ला की स्पेशल स्क्रीनिंग, Satish Kaushik को याद कर भावुक हुए Salman Khan इस बीच, काम के मोर्चे पर, परिणीति चोपड़ा दिलजीत दोसांझ के साथ अमर सिंह चमकीला में दिखाई देंगी। फिल्म में परिणीति चमकीला की पत्नी और सिंगिंग पार्टनर अमरजोत का किरदार निभाएंगी। इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित यह फिल्म इसी नाम के संगीतकार के जीवन पर आधारित है। 1988 में उनकी असामयिक मृत्यु से पहले गाने के विवादास्पद बोल ने प्रसिद्धि और आलोचना दोनों को मंत्रमुग्ध कर दिया था। अमर सिंह चमकीला 12 अप्रैल, 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर के लिए तैयार है। परिणीति चोपड़ा को आखिरी बार अक्षय कुमार के साथ मिशन रानीगंज में देखा गया था। फिल्म में उन्होंने निर्दोश कौर गिल का किरदार निभाया था। दिलजीत दोसांझ वर्तमान में अपने बैक-टू-बैक हिट गानों की सफलता का आनंद ले रहे हैं, चाहे वह एड शीरन, स्वीटी और नैना के साथ बादशाह का सहयोग हो। आखिरी बार उन्हें निमरत खैरा के साथ पंजाबी फिल्म जोड़ी में देखा गया था। View this post on Instagram A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

प्रभासाक्षी 29 Mar 2024 2:09 pm

Patna Shuklla Review: दमदार है रिजल्ट स्कैम के खिलाफ आवाज उठाती हाउसवाइफ की कहानी, सतीश कौशिक की आखिरी याद है 'पटना शुक्ला'

Patna Shuklla Review: दमदार है रिजल्ट स्कैम के खिलाफ आवाज उठाती हाउसवाइफ की कहानी,सतीश कौशिक की आखिरी याद है 'पटना शुक्ला'

मनोरंजन नामा 29 Mar 2024 10:47 am

रवीना टंडन की Patna Shukla की स्पेशल स्क्रीनिंग में लगा सितारों का मेला, ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी में मस्त-मस्त गर्ल ने लूट ली महफ़िल

रवीना टंडन कीPatna Shukla की स्पेशल स्क्रीनिंग में लगा सितारों का मेला,ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी में मस्त-मस्त गर्ल ने लूट ली महफ़िल

समाचार नामा 29 Mar 2024 10:30 am

Patna Shuklla Review: न कोई ड्रामा और न कोई एक्शन, कुछ ऐसी है यह फिल्म; पढ़ें पटना शुक्ला का रिव्यू

OTT Film Patna Shuklla: डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ‘पटना शुक्ला’ रिलीज हो गई है। इस फिल्म में रवीना टंडन, अनुष्का कौशिक, चंदन रॉय सान्याल और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक हैं।

लाइव हिन्दुस्तान 29 Mar 2024 10:03 am

दिल्ली हाई कोर्ट परिसर पे राखी गई रवीना टंडन की आगामी सीरीज Patna Shukla की स्क्रीनिंग, एक्ट्रेस ने शेयर किया अनुभव

दिल्ली हाई कोर्ट परिसर पे राखी गई रवीना टंडन की आगामी सीरीज Patna Shukla की स्क्रीनिंग, एक्ट्रेस ने शेयर किया अनुभव

समाचार नामा 26 Mar 2024 10:00 pm

Patna Shuklla: रवीना ने स्टूडेंट्स को दिए खास टिप्स, अरबाज ने बताया कैसे स्टूडेंट थे सलमान

रवीना टंडन एजुकेशन स‍िस्टम में चल रहे कई स्कैम से पर्दा उठाने जा रही हैं. इस फ‍िल्म का नाम है Patna Shuklla. फ‍िल्म को प्रोड्यूस किया है अरबाज खान ने. ये कहानी है रिजल्ट में हुए स्कैम की, साथ ही ये बताने कि औरतों को कमजोर समझना एक कमजोर सोच है. उनके इरादे किसी भी मुसीबत का सामना कर सकते हैं. रवीना के साथ अरबाज खान ने इस फ‍िल्म पर बातचीत के साथ एग्जाम में फेल होने वाले या कम नंबर आने पर हताश होने वाले स्टूडेंट को खास मैसेज दिया. ये राज भी खोला कि सलमान खान के कितने नंबर एग्जाम में आते थे.

आज तक 22 Mar 2024 3:03 pm