रेनो इंडिया 26 जनवरी को भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर SUV डस्टर का फोर्थ जनरेशन मॉडल रिवील करने की तैयारी कर रही है। फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी ने आज (25 दिसंबर) कार का पहला टीजर जारी किया है। साल 2012 में पहली बार लॉन्च हुई डस्टर ने भारत में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की शुरुआत की थी, जिसे 2022 में डिस्कंटीन्यू कर दिया था। अब कंपनी इसे बिल्कुल नए अवतार और एडवांस फीचर्स के साथ दोबारा पेश कर रही है। 10 से 20 लाख रुपए के बीच हो सकती है कीमत कार के टीजर वीडियो में पुराने डस्टर की यादें दिखाई गई हैं। इसमें बच्चे का टॉय मॉडल, पुरानी डस्टर का रफ टेरेन पर चलना और गैंग्स ऑफ डस्टर कम्युनिटी के विजुअल हैं। आखिर में नई डस्टर रेड कवर में दिखाई गई, साथ ही LED DRL और रियर लाइटिंग हाइलाइट की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नई डस्टर 10-20 लाख रुपए के आसपास लॉन्च की जा सकती है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, टाटा हैरियर, किआ सेल्टोस, फॉक्सवैगन टाइगुन, स्कोडा कुशाक, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर से होगा। एक्सटीरियर डिजाइन: Y-शेप्ड हेडलैंप्स और मस्कुलर लुक न्यू जनरेशन डस्टर को CMF-B प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इस प्लेटफॉर्म को डेसिया, रेनो और निसान ने मिलकर डेवलप किया है। नई डस्टर का डिजाइन ग्लोबल मार्केट में बिकने वाले मॉडल डेसिया से इन्सपायर्ड होगा। कार का लुक पहले से ज्यादा अग्रेसिव है। गाड़ी में Y शेप की LED हेडलाइट्स, वर्टिकल एयर इन्लेट्स के साथ नए डिजाइन के फ्रंट बंपर और स्किड्स प्लेट्स हैं। इसके अलावा गाड़ी में नए डिजाइन का बोनट, चौकोर व्हील आर्च, V शेप की टेललाइट्स मिलते हैं। कार 5 और 7 सीटों के ऑप्शन के साथ आएगी। इसकी लेंथ को मौजूदा मॉडल से बढ़ाकर 4340mm किया गया है, वहीं व्हीलबेस को घटाकर 2,657mm किया गया है। इंटीरियर डिजाइन: 10.1 इंच की टचस्क्रीन और डबल-लेयर डैशबोर्ड नई डस्टर में डबल-लेयर डैशबोर्ड दिया गया है, जिसमें हल्के और गहरे ग्रे शेड्स हैं। सेंटर कंसोल ड्राइवर की ओर थोड़ा झुका हुआ है। हायर वैरिएंट में दो डिजिटल स्क्रीन मिलेंगी। इसमें ड्राइवर के लिए 7 इंच की स्क्रीन और इंफोटेनमेंट के लिए 10.1 इंच की टचस्क्रीन शामिल है। सेंटर AC वेंट के नीचे एक हॉरिजोंटल पैनल में कई बटन मिलते हैं जो इंफोटेनमेंट और HVC सिस्टम को कंट्रोल करते हैं। एक 12V पावर सॉकेट और USB आउटलेट को नीचे की ओर प्लेस किया गया है। ऐसा लगता है कि मैनुअल गियरबॉक्स से लैस डस्टर का गियर लीवर मौजूदा रेनॉल्ट मॉडल से लिया गया है और यह भारत में काइगर और ट्राइबर के समान दिखता है। हायर वैरिएंट में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन और एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किग ब्रेक भी मिलता है। तीन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भारी दिखता है और इसमें इंफोटेनमेंट, टेलीफोनी और क्रूज कंट्रोल के लिए बटन हैं। टॉप-स्पेक डस्टर के फीचर्स में वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, ऑटोमेटिक क्लाइमेंट कंट्रोलऔर 6 स्पीकर के साथ एक आर्कमिस 3D साउंड सिस्टम शामिल होगा। नई डस्टर में ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग सहित ADAS जैसे सेफ्टी फीचर भी मिलेंगे। परफॉर्मेंस: हाइब्रिड सिस्टम के साथ 3 इंजन ऑप्शन मिलेंगे अपकमिंग SUV में 3 इंजन ऑप्शन मिलेंगे। कार ऑफ -रोडिंग कैपेबिलिटी के साथ आएगी। कार में एक 1.3-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 154bhp की पावर जनरेट करता है। दूसरा इसमें 1.0-लीटर का टर्बो पेट्रोल मिल सकता है। इसके अलावा इसमें 1.2-लीटर के हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिलेगा, जो 170bhp की पावर और 200Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। ट्रांसमिशन के लिए इन इंजनों को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया जाएगा।
BGMI 4.2 अपडेट जनवरी 2026 में आने वाला है, जिसमें Erangel का नया रूप, Prime Wood Genesis मोड, AI कॉम्पेनियन, नए वाहन और इंटरैक्टिव गेमप्ले फीचर्स शामिल होंगे। यह अपडेट भारतीय गेमिंग समुदाय के लिए रोमांचक और इमर्सिव अनुभव लाएगा।
Electricity From Earth: अमेरिका के वैज्ञानिकों ने छोटा सा उपकरण बनाया है. ये धरती के घूमने से ही बिजली पैदा करता हुआ नजर आया है. यह प्रयोग अभी बहुत शुरुआती स्तर पर है. इससे बहुत कम बिजली मिली है. वैज्ञानिकों का मानना है कि अगर यह तकनीक आगे बढ़ी तो बिना ईंधन के लगातार ऊर्जा पाने का रास्ता खुल सकता है.
जल्द ही आपको कैब से राइड बुक करने के लिए ओला, उबर और रैपिडो जैसे एप में सेम जेंडर का ड्राइवर चुनने का ऑप्शन मिलेगा। साथ ही, ट्रिप पूरी होने के बाद ड्राइवर को टिप भी दे सकेंगे। इस टिप की पूरी रकम ड्राइवर को ही मिलेगी। इन नियमों का का मकसद पैसेंजर्स की सेफ्टी बढ़ाना है। खासतौर पर महिला पैसेंजर्स के लिए फीमेल ड्राइवर चुनने की सुविधा होगी। सरकार ने मोटर व्हीकल एग्रीगेटर्स गाइडलाइंस, 2025 में बदलाव किए हैं। राज्यों को इसे लागू करने के लिए कहा गया है। कब से लागू होगा सेम जेंडर ड्राइवर का नियम कैसे लागू होगा नया नियम कैब सर्विस में उबर मार्केट लीडर देश में अभी महिला ड्राइवर की संख्या 5% से भी कम सरकार के फैसले पर इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसे लागू करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। कैब एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म्स से जुड़े अधिकारी ने बताया, फिलहाल पूरे देश में कुल कैब ड्राइवरों में महिलाओं की हिस्सेदारी 5% से भी कम है। ऐसे में समान जेंडर ड्राइवर चुनने का ऑप्शन प्रैक्टिकल नहीं लगता। इससे ऑन-डिमांड सर्विस की प्रकृति प्रभावित होगी। महिला ड्राइवरों की कमी की वजह से बुकिंग के दौरान वेटिंग टाइम काफी बढ़ सकता है, खासकर लेट नाइट में जब डिमांड ज्यादा होती है और ड्राइवर्स कम उपलब्ध होते हैं। उबर, ओला और रैपिडो ने इस पर कमेंट करने से इनकार कर दिया। टिप का 100% पैसा ड्राइवर को मिलेगा सरकार ने टिपिंग के नियमों को भी पारदर्शी बनाया है। अब यात्री अपनी मर्जी से ड्राइवर को टिप दे सकेंगे, लेकिन इसकी कुछ शर्तें होंगी। ------------- ये खबर भी पढ़ें 1 जनवरी को लॉन्च हो रहा भारत टैक्सी एप:ओला-उबर को मिलेगी टक्कर; पीक आवर्स में किराया नहीं बढ़ेगा, ड्राइवर्स को ज्यादा कमाई नए साल यानी 1 जनवरी 2026 से भारत टैक्सी एप लॉन्च हो रहा है। ये सरकारी सपोर्ट वाला एप है, जो पैसेंजर्स और ड्राइवर्स दोनों के लिए फायदेमंद होगा। एप में ऑटो-रिक्शा, कार और बाइक की सर्विस उपलब्ध होगी। यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से ऑप्शन चुन सकेंगे। ओला और उबर जैसे एप्स में पीक ऑवर्स में किराया अचानक बढ़ जाता है, जिससे पैसेंजर्स परेशान होते हैं। भारत टैक्सी एप में ऐसा नहीं होगा। किराया स्थिर रखने की कोशिश की जाएगी। ये एप सरकारी पहल का हिस्सा है, इसलिए पैसेंजर्स को सस्ती और भरोसेमंद सर्विस मिलेगी। पूरी खबर पढ़ें...
Nasa Satellite Captures Siberian Snowman: नासा के सैटेलाइट ने रूस के एक बेहद दूर-दराज इलाके में बर्फ से बनी आकृति की तस्वीर ली. यह देखने में बिल्कुल स्नोमैन जैसी लगती है. पहली नजर में यह किसी इंसान की बनाई हुई लगती है. असल में यह पूरी तरह से प्रकृति का कमाल है. यह तस्वीर रूस के साइबेरिया क्षेत्र के बिलिंग्स इलाके की है. यहां साल के ज्यादातर समय कड़ाके की ठंड रहती है.
HPV Ancient Humans: वैज्ञानिकों की एक नई स्टडी में पता चला है कि आज से हजारों साल पहले रहने वाले इंसानों के शरीर में भी कैंसर फैलाने वाला वायरस मौजूद था. मशहूर आइसमैन ओत्जी और साइबेरिया में मिले एक प्राचीन मानव के डीएनए में ह्यूमन पैपिलोमा वायरस यानी HPV के निशान मिले हैं.
Giant Millipede Fossil: इंग्लैंड के उत्तरी तट पर वैज्ञानिकों को 32.6 करोड़ साल पुराना जीवाश्म मिला है. इसने डायनासोर से पहले की दुनिया को लेकर बनी सोच बदल दी है. इस जीव का आकार किसी कार के जीतना बताया जा रहा है.
Mamenchisaurus Sanjiangensis: चीन के दक्षिण-पश्चिम इलाके में वैज्ञानिकों को एक नए डायनासोर की प्रजाति मिली है. इसकी गर्दन बेहद लंबी थी. इसके मिलने से जुरासिक दौर के डायनासोरों के बारे में अब तक की समझ बदल रही है. यह डायनासोर करीब 16 करोड़ साल पहले धरती पर मौजूद था.
टू-व्हीलर मेकर कंपनी कावासाकी ने आज (24 दिसंबर) अपनी पॉपुलर मिडलवेट स्पोर्ट्स बाइक कावासाकी निंजा 650 का अपडेटेड 2026 मॉडल लॉन्च कर दिया है। मोटरसाइकिल में अब OBD2B एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपडेटेड इंजन दिया गया है और ये E20 पेट्रोल पर भी चल सकेगी। बाइक में डुअल-चैनल ABS के साथ ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम मिलता है। इसकी कीमत एक्स-शोरूम 7.91 लाख रुपए रखी गई है। नए अपडेट के साथ बाइक की कीमत में 14,000 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। यह ट्रायम्फ डेटोना 660, यामाहा R15 400 और होंडा CBR650R जैसी मोटरसाइकिल्स को टक्कर देती है। डिजाइन: लाइम ग्रीन शेड के साथ ट्विन LED हेडलाइट्सडिजाइन की बात करें तो 2026 निंजा 650 में बहुत बड़े बदलाव नहीं किए गए हैं, लेकिन इसे फ्रेश लुक देने के लिए नई लिवरी (ग्राफिक्स) का इस्तेमाल किया गया है। बाइक अपने सिग्नेचर 'लाइम ग्रीन' कलर शेड में ही अवेलेबल है। इसमें शार्प ट्विन LED हेडलैंप्स, मस्कुलर फ्यूल टैंक, लेयर्ड फेयरिंग, फेयरिंग माउंटेड ORVMs, अंडरबेली एग्जॉस्ट, फ्लश-फिट विंडशील्ड और अपर काउल दिया गया है, जो इसे एक एग्रेसिव स्पोर्टी लुक देता है। नया ग्राफिक डिजाइन कुछ समय पहले इंटरनेशनल मार्केट में पेश किया गया था, जिसे अब भारत लाया गया है। इसके अलावा लेटेस्ट बाइक में LED टेललाइट्स, फैंसी एल्युमीनियम स्विंगआर्म, फेयरिंग में लगे हैलोजन टर्न इंडिकेटर्स, पीछे की तरफ स्टेप्ड सीट, थोड़ा सीधा राइडिंग पोस्चर और न्यूट्रल फुटपेग मिलता है। परफॉर्मेंस: 649cc का दमदार इंजन और E20 कंप्लायंस 2026 कावासाकी निंजा 650 में 649cc का 4 स्ट्रोक, पैरेलल-ट्विन, DOHC 8 वॉल्व, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8000rpm पर 68hp की पावर और 6700rpm पर 48.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को असिस्ट स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। अब यह इंजन स्मूथ राइडिंग और शिफ्टिंग के साथ E20 फ्यूल रेडी है, यानी यह पर्यावरण के अनुकूल होने के साथ-साथ बेहतर परफॉर्मेंस देगा। हार्डवेयर: 41mm हाइड्रोलिक टेलिस्कोपिक फोर्क्सबाइक को एक ट्रेलिस फ्रेम पर डिजाइन किया गया है। कम्फर्ट राइडिंग के लिए निंजा 650 के फ्रंट में 41mm के हाइड्रोलिक टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में प्री-लोड एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए बाइक के फ्रंट में 300mm के पेटल-टाइप डिस्क के साथ 2 पिस्टन कैलिपर्स ब्रेक यूनिट दी गई है। वहीं, रियर में 220mm के पेटल-टाइप डिस्क के साथ सिंगल पिस्टन कैलिपर्स ब्रेक यूनिट मिलती है।सुरक्षा के लिहाज से इसमें डुअल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) स्टैंडर्ड दिया गया है, जो अचानक ब्रेक लगाने पर पहियों को लॉक होने से बचाता है। फीचर्स: स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और ट्रेक्शन कंट्रोल 2026 मॉडल में 4.3-इंच का फुल-कलर TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसमें कावासाकी के रेडियोलॉजी एप के जरिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलती है, जिससे यूजर कॉल/मैसेज अलर्ट और नेविगेशन जैसी जानकारी देख सकते हैं। बाइक में कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल (KTRC) सिस्टम दिया गया है। इसमें दो मोड मिलते हैं- मोड 1 स्पोर्ट्स राइडिंग के लिए और मोड 2 खराब या गीले रास्तों पर बेहतर ग्रिप के लिए है। इसे पूरी तरह बंद भी किया जा सकता है।
JSW-MG और मर्सीडीज बेंज के बाद आज (24 दिसंबर) निसान मोटर इंडिया ने भी अपनी कारों की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है। 1 जनवरी 2026 से निसान की कारों के दाम 3% तक बढ़ जाएंगे। वर्तमान में कंपनी भारतीय बाजार में एकमात्र कार मैग्नाइट बेच रही है। जापानी कार निर्माता कंपनी ने इसके पीछे का कारण नहीं बताया है, लेकिन इंडस्ट्री में इनपुट कॉस्ट और करेंसी प्रेशर को मुख्य कारण माना जाता है। कंपनी ने सिर्फ इतना कहा कि पूरे रेंज पर ये बदलाव लागू होंगे। निसान के अलावा मर्सिडीज बेंज, BYD और MG जैसी कंपनियां भी इनपुट कॉस्ट बढ़ने की वजह से दाम बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं। मैग्नाइट 32 हजार रुपए तक महंगी हो सकती है निसान मैग्नाइट की मौजूदा एक्स-शोरूम कीमत ₹5.62 लाख से ₹10.76 लाख के बीच है। 3% की बढ़ोतरी के बाद इसके अलग-अलग मॉडल्स की कीमतों में ₹17,000 से लेकर ₹32,000 तक की वृद्धि हो सकती है। यानी जनवरी से मैग्नाइट की नई रेंज ₹5.79 लाख से ₹11.08 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि इसी साल GST में बदलाव के बाद कंपनी ने मैग्नाइट की कीमतों में ₹52,000 से ₹1 लाख तक की कटौती की थी, लेकिन अब इनपुट लागत के दबाव में कीमतें फिर बढ़ रही हैं। 2026 में आएगी नई MPV ग्रेवाइट कंपनी मार्च 2026 तक भारतीय बाजार में अपनी नई कॉम्पैक्ट MPV ग्रेवाइट लॉन्च करेगी। यह रेनो ट्राइबर पर बेस्ड होगी, लेकिन इसका एक्सटीरियर और इंटीरियर कलर थीम बिल्कुल अलग होगा। इसमें ट्राइबर वाला ही 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो मैनुअल और AMT गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आएगा। ग्रेवाइट की डिटेल्स जानने के लिए यहां क्लिक करें... क्रेटा को टक्कर देने के लिए फरवरी में आएगी टेक्टॉन मिड-साइज SUV सेगमेंट में हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस को टक्कर देने के लिए निसान फरवरी 2026 में अपनी नई SUV टेक्टॉन को पेश करेगी। टेक्टॉन को रेनो डस्टर वाले CMF-B प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें डस्टर वाले ही पेट्रोल पावरट्रेन विकल्प मिलने की संभावना है। निसान का लक्ष्य 2027 तक भारतीय बाजार में कुल 3 नए मॉडल उतारने का है। टेक्टॉन की डिटेल्स जानने के लिए यहां क्लिक करें... 7-सीटर SUV सेगमेंट में भी उतरेगी कंपनी निसान ने पुष्टि की है कि वह 2027 में एक बड़ी 7-सीटर SUV भी लॉन्च करेगी। यह गाड़ी टेक्टॉन के प्लेटफॉर्म पर ही बेस्ड होगी और इसे रेनो के ग्लोबल मॉडल 'बिगस्टर' का निसान वर्जन माना जा रहा है। कंपनी का मानना है कि इन नए लॉन्च से भारत में उसकी बाजार हिस्सेदारी बढ़ेगी। फिलहाल कंपनी का पूरा फोकस मैग्नाइट की सफलता और आगामी मॉडल्स के प्रोडक्शन पर है।
मारुति सुजुकी ने न्यूजीलैंड में सुजुकी फ्रॉन्क्स की सेल्स पर रोक लगा दी है। कंपनी ने यह फैसला फ्रॉन्क्स क्रैश टेस्ट में मिली 1 स्टार रेटिंग के बाद लिया है। दरअसल सुजुकी फ्रॉन्क्स को ऑस्ट्रेलेशियन न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (ANCAP) क्रैश टेस्ट में सिर्फ 1 स्टार रेटिंग मिली है। टेस्ट में रियर पैसेंजर सीटबेल्ट फेल हो गया, जिससे डमी अनकंट्रोल्ड होकर आगे की सीट से टकरा गई। ANCAP ने इसे रेयर लेकिन सीरियस सेफ्टी इश्यू बताया। न्यूजीलैंड में बिकी 1,115 फ्रॉन्क्स के ओनर्स को एडवाइजरी जारी की गई कि रियर सीट्स में पैसेंजर्स न बिठाएं। ANCAP टेस्ट की डिटेल्स ANCAP ने फुल-विड्थ फ्रंटल टेस्ट में रियर सीटबेल्ट फेलियर नोट किया। इससे रियर डमी पूरी तरह अनरिस्ट्रेंड हो गई। ANCAP CEO कार्ला हूरवेग ने कहा, सीटबेल्ट फेलियर रेयर और सीरियस है। रियर सीट्स में एडल्ट और चाइल्ड पैसेंजर्स न बैठें जब तक फेलियर की वजह पता चलकर फिक्स न हो जाए। कार को एडल्ट और चाइल्ड ओक्यूपेंट प्रोटेक्शन में लो स्कोर दिया गया है। सुजुकी ने कहा- फेलियर की जांच कर रहे सुजुकी ने कहा कि सेफ्टी सबसे ऊपर है, हाई लेवल पर जांच चल रही है। फ्रॉन्क्स न्यूजीलैंड में जून 2025 और ऑस्ट्रेलिया में अगस्त 2025 से बिक रही थी। भारत में बिकने वाली फ्रॉन्क्स का ग्लोबल NCAP या भारत NCAP टेस्ट नहीं हुआ है। मारुति ने इन-हाउस क्रैश टेस्ट वीडियो शेयर किए हैं, लेकिन इंडिपेंडेंट रेटिंग नहीं दी गई है।
Nanodots Cancer Treatment Research: वैज्ञानिकों ने कैंसर के इलाज से जुड़ी एक नई और उम्मीद जगाने वाली खोज की है. ऑस्ट्रेलिया की RMIT यूनिवर्सिटी की अगुवाई में हुई रिसर्च में बेहद छोटे कण तैयार किए गए हैं. यह कैंसर कोशिकाओं को मार सकते हैं. लेकिन सामान्य और स्वस्थ कोशिकाओं को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाते. यह रिसर्च अभी शुरुआती दौर में है और फिलहाल सिर्फ लैब में कोशिकाओं पर ही इसका टेस्ट किया गया है.
Dinosaur Bones Found Transylvania: रोमानिया के ट्रांसिल्वेनिया का हातेग बेसिन दुनिया भर में डायनासोर के फॉसिल के लिए जाना जाता है. पिछले करीब सौ सालों में यहां कई जगहों से डायनासोर के अवशेष पाए गए हैं. हालांकि अब वैज्ञानिकों को यहां एक ऐसी जगह मिली है जिसने इस सोच को बदल दिया है.
Isro lvm3 m6 bluebird launch: इसरो ने आज यानि 24 दिसंबर 2025 को एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. भारत के सबसे ताकतवर रॉकेट LVM3-M6 ने अमेरिका के ब्लू बर्ड ब्लॉक 2 सैटेलाइट को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है.
ब्लू बर्ड ब्लॉक-2 का सफल प्रक्षेपण, ISRO ने भारतीय धरती से अब तक का सबसे भारी उपग्रह किया लॉन्च
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष वी नारायणन ने बुधवार को ब्लू बर्ड ब्लॉक-2 संचार उपग्रह...
टेक कंपनी शाओमी की सब ब्रांड रेडमी 6 जनवरी को भारतीय बाजार में दो नए डिवाइस रेडमी नोट 15 स्मार्टफोन और रेडमी पैड 2 टैबलेट लॉन्च करने जा रही है। 5G स्मार्टफोन को 108 मेगापिक्सल कैमरा और 5520mAh बैटरी के साथ लोवर मिड बजट सेगमेंट में उतारा जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रेडमी नोट 15 को 8GB रैम पर लॉन्च किया जाएगा, जिसे दो स्टोरेज ऑप्शन्स में खरीदा जा सकेगा। मोबाइल चाइना में पहले ही लॉन्च हो चुका है लेकिन, भारतीय मॉडल चाइनीज मोबाइल से अलग होगा। स्मार्टफोन की कुछ डिटेल्स कंपनी ने शेयर की हैं और कुछ जानकारियां लीक में सामने आई है। लीक के अनुसार मोबाइल के 128GB स्टोरेज वैरिएंट को 22,999 रुपए हो सकती है। वहीं, 256GB मेमोरी वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपए रखी जा सकती है। इसके मौजूदा मॉडल रेडमी नोट 14 के 8GB+128GB वैरिएंट को ₹19,999 और 8GB+256GB वैरिएंट को ₹21,999 में लॉन्च किया गया था। फोन IP66 रेटिंग के साथ लाया जाएगा। इससे यह हल्की-फुल्की पानी की बौछारों से सुरक्षित रहेगा। स्मार्टफोन की थिकनेस 7.35mm बताई गई है जो इसे स्लीक लुक देगी। रेडमी नोट 15 स्मार्टफोन: स्पेसिफिकेशन्स कैमरा: फोटोग्राफी के लिए रेडमी नोट 15 के बैक पैनल पर LED फ्लैश लाइट के साथ डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें हाई रेजोल्यूशन वाला 108 मेगापिक्सल का मेन सेंसर दिया गया है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। इसमें यूजर्स को मल्टीफोकल पोर्टरेट और डायनामिक शॉट्स भी मिलेंगे। अभी सेकेंडरी सेंसर की जानकारी नहीं आई है, लेकिन यह 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस हो सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। परफॉर्मेंस: रेडमी नोट 15 में परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम के स्नैपड्रेगन 6 जेन 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा। यह 4नैनोमीटर प्रोसेस पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता है।यह पिछली जेरनेशन की तुलना में 10% GPU और 30% CPU परफॉर्मेंस बूस्ट कर सकता है। कंपनी स्मार्टफोन के साथ 48 महीने की लैग-फ्री परफॉर्मेंस देने का दावा कर रही है। भारत में ये फोन शाओमी हाइपर OS 2 पर काम करेगा। स्क्रीन: फोन में 2392 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.77-इंच की फुल HD+ स्क्रीन दी जाएगी। यह कर्व्ड एमोलेड पैनल पर बनी पंच-होल स्टाइल वाली डिस्प्ले होगी। यह 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है और इसकी पीक ब्राइटनेस 3200 निट्स है। मोबाइल हाइड्रो टच 2.0 फीचर से लैस होगा, जिससे गीले हाथों से भी फोन का टच बिना रूकावट इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक भी मिलेगी। रेडमी ने स्क्रीन को TUV ट्रिपल आई केयर सर्टिफाइड बताया है, जो लंबे समय तक इस्तेमाल के बाद भी आंखों को नुकसान पहुंचने से रोकेगी। बैटरी: पावरबैकअप के लिए मोबाइल में 5520mAh की बैटरी दी जाएगी। कंपनी इसे 5 साल की बैटरी हेल्थ के साथ लेकर आ रही है। रेडमी का दावा है कि फुल चार्ज के बाद मोबाइल 1.6 दिन तक काम कर सकता है। चार्ज करने के लिए इसमें 45W फास्ट चार्जिंग तकनीक मिलेगी। रेडमी पैड 2 प्रो टैबलेट रेडमी ने इसी साल जून में 8GB रैम, 9000mAh बैटरी और 11 इंच टच स्क्रीन के साथ रेडमी पैड 2 लॉन्च किया था। अब कंपनी इसका अपग्रेडेट वर्जन ला रही है। कंपनी टैबलेट के साथ रेडमी स्मार्ट पेन और रेडमी पैड 2 प्रो कीबोर्ड भी साथ लाएगी। उम्मीद है कि रेडमी पैड 2 प्रो की कीमत 20 से 25 हजार रुपए के बीच रखी जा सकती है। कंपनी रेडमी पैड 2 प्रो 5G के साथ इसे वाईफाई ऑप्शन में भी ला सकती है। रेडमी पैड 2 प्रो टैबलेट: स्पेसिफिकेशंस डिस्प्ले: इसमें 12.1-इंच की स्क्रीन दी जाएगी। कंपनी इसे दुनिया का सबसे बड़ी स्क्रीन वाला टैबलेट बता रही है। ब्रांड ने बताया है कि यह टैबलेट QHD+ रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले पर लॉन्च होगा, जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया जाएगा। यह डॉल्बी विजन डिस्प्ले बताई गई है। परफॉर्मेंस: रेडमी पैड 2 प्रो को ग्लोबल मार्केट में पेश किया जा चुका है। इंडिया में डिवाइस को ग्लोबल मॉडल जैसे स्पेसिफिकेशन्स के साथ लाया जाएगा। विदेशी में यह टैब एंड्रॉएड बेस्ड हाइपर OS 2 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें क्वालकॉम का 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना स्नैपड्रेगन 7 जेन 4 ऑक्टा-कोर चिपसेट दिया गया है, जो 2.8 गीगाहर्ट्ज तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है। कैमरा: ग्लोबल मार्केट में यह रेडमी का टैबलेट 13 मेगापिक्सल बैक कैमरा सपोर्ट करता है। वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या ऑनलाइन मीटिंग के लिए फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। दोनों कैमरा से 30fps पर 1080P वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। वहीं डॉल्बी एटमॉस क्वॉड स्पीकर, वाईफाई 6 और ब्लूटूथ 5.4 जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। पावरबैकअप: रेडमी पैड 2 प्रो ग्लोबल मॉडल को भी 12000mAh बैटरी पर लाया गया था और यही बैटरी इंडियन मॉडल में भी मिलेगी। चार्ज करने के लिए इसमें 33W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। वहीं साथ ही डिवाइस 27W रिवर्स चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी सपोर्ट करती है, जिससे अन्य डिवाइस जैसे मोबाइल फोन, ईयरबड्स या स्मार्टवॉच भी चार्ज किए जा सकते हैं।
एलियन मिलने वाले हैं! ब्रिटेन की टॉप वैज्ञानिक ने रखी टाइमलाइन, धरती के करीब आया रहस्यमयी 3I/ATLAS
Aliens discovery: मैगी ने यह भी कहा कि ब्रह्मांड में लगभग 200 अरब से ज्यादा आकाशगंगाएं होने का अनुमान है, जिसके चलते पृथ्वी ही अकेली ऐसी जगह नहीं हो सकती जहां जीवन के लिए आवश्यक तत्व मौजूद हों. उन्होंने अपनी थ्योरी पर विश्वास जताते हुए कहा कि कहीं न कहीं जीवन अवश्य है.
टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर SUV टाटा हैरियर और सफारी का पेट्रोल वर्जन रिवील कर दिया है। दोनों कारों को नए 1.5-लीटर TGDI टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। ये इंजन हाल ही में लॉन्च हुई टाटा सिएरा में दिया गया है। कंपनी ने इसे पहली बार ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया था। इसके अलावा, पेट्रोल वैरिएंट्स में कुछ नए फीचर भी मिल सकते हैं। टाटा सफारी का मुकाबला MG हेक्टर प्लस, महिंद्रा XUV700 और हुंडई अल्कजार से है। वहीं टाटा हैरियर की टक्कर MG हेक्टर और जीप कंपास से है। टाटा हैरियर और सफारी के पेट्रोल वैरिएंट्स की कीमत इनके डीजल मॉडल से कम हो सकती है। सफारी की डीजल वर्जन की कीमत 14.66 लाख रुपए से 25.96 लाख रुपए के बीच है। वहीं, हैरियर डीजल वर्जन की कीमत 14 लाख रुपए से 25.25 लाख रुपए के बीच है। टाटा हैरियर और सफारी के लाइनअप में दो नए वैरिएंट फियरलेस अल्ट्रा और अकंपलिश्ड अल्ट्रा भी शामिल हुए हैं। ये वैरिएंट स्पेशल रेड डार्क एडिशन में भी उपलब्ध होंगे। इन दोनों वेरिएंट की कीमत फिलहाल सामने आनी बाकी है। परफॉर्मेंस : 2.0-लीटर का 4-सिलेंडर डीजल इंजन टाटा सफारी और टाटा हैरियर में फिलहाल 2.0-लीटर का 4-सिलेंडर डीजल इंजन मिलता है, जो 170PS की मैक्सिमम पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। हैरियर इस इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन में 16.80kmpl और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में 14.60kmpl का माइलेज देती है। वहीं, सफारी में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 16.30kmpl और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ 14.50kmpl का क्लेम्ड माइलेज मिलता है। सेफ्टी के लिए लेवल-2 ADAS फीचर्स दोनों कार में सेफ्टी के लिए 360 कैमरा के साथ लेवल-2 ADAS फीचर्स मिलते हैं। इनमें लेन कीप असिस्ट, एडेप्टिव स्टीयरिंग असिस्ट, एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, फॉरवर्ड कॉलिजन वॉर्निंग और हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं।
Chandrayaan-3 Plasma Exploration: इसरो के चंद्रयान-3 मिशन ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के पास सतह के बेहद करीब ऊर्जा से भरपूर प्लाज्मा की पहली सीधी जानकारी दी है.
VIDEO: सूरज भी लेता है डकार? कैसी होती है इसकी आवाज; वैज्ञानिकों ने रिकॉर्ड किया ऑडियो
Astronomers Records Sound Of Sun: वैज्ञानिकों ने हाल ही में सूर्य की ओर से निकाली गई कुछ आवाजों को सुना है. इन आवाजों के पीछे कौनसा रहस्य छुपा है?
भारतीय साइबर सिक्योरिटी एजेंसी CERT-In ने वॉट्सएप यूजर्स के लिए एक चेतावनी जारी की है। एजेंसी ने बताया कि हैकर्स वॉट्सएप के डिवाइस लिंकिंग फीचर का गलत इस्तेमाल करके अकाउंट हैक कर रहे हैं। इस नए कैंपेन को घोस्ट पेयरिंग नाम दिया गया है। जिसमें हैकर्स पासवर्ड या SIM स्वैप की जरूरत के बिना पूरा अकाउंट कंट्रोल कर लेते हैं। वे रीयल टाइम मैसेज पढ़ सकते हैं, फोटो-वीडियो देख सकते हैं और आपके कॉन्टैक्ट्स को मैसेज भी भेज सकते हैं। घोस्ट पेयरिंग कैंपेन क्या है और कैसे काम करता है CERT-In की एडवाइजरी के मुताबिक, यह एक हाई सिवियरिटी वाला यानी गंभीर अटैक है। हैकर्स वॉट्सएप के 'लिंक डिवाइस वाया फोन नंबर' फीचर का फायदा उठाते हैं। अटैक शुरू होता है जब आपको किसी ज्ञात कॉन्टैक्ट से मैसेज आता है। जैसे- Hi, check this photo। इसमें एक लिंक होता है जो फेसबुक स्टाइल प्रीव्यू दिखाता है। लिंक पर क्लिक करने पर एक फेक फेसबुक व्यूअर पेज खुलता है, जो कंटेंट देखने के लिए वेरिफिकेशन मांगता है। यहां यूजर से फोन नंबर डालने को कहा जाता है। जैसे ही आप नंबर डालते हैं, हैकर्स का डिवाइस आपके अकाउंट से लिंक हो जाता है। वे पेयरिंग कोड का इस्तेमाल करके हिडन डिवाइस की तरह एक्सेस ले लेते हैं। इसके बाद वे वॉट्सएप वेब की तरह सब कुछ देख और इस्तेमाल कर सकते हैं। हैकर्स को क्या-क्या मिल जाता है एक बार डिवाइस लिंक हो जाने पर हैकर्स को पुराने मैसेज पढ़ने की सुविधा, नए मैसेज रीयल टाइम में आने, फोटो-वीडियो और वॉइस नोट्स देखने और आपके कॉन्टैक्ट्स और ग्रुप्स में मैसेज भेजने की पावर मिल जाती है। यूजर को पता भी नहीं चलता, क्योंकि यह बैकग्राउंड में होता है। CERT-In ने कहा कि इस तरह पीड़ित अनजाने में हैकर्स को पूरा एक्सेस दे देते हैं। CERT-In ने एडवाइजरी में क्या कहा? एजेंसी की एडवाइजरी में लिखा है कि मैलिशियस एक्टर्स यानी हैकर्स वॉट्सएप के डिवाइस लिंकिंग फीचर का इस्तेमाल करके पेयरिंग कोड्स से अकाउंट हैक कर रहे हैं, वो भी ऑथेंटिकेशन की जरूरत के बिना। यह नया घोस्ट पेयरिंग कैंपेन, साइबर क्रिमिनल्स को पासवर्ड या SIM स्वैप के बिना पूरा कंट्रोल दे देता है। यह कैंपेन सबसे पहले चेकिया में देखा गया, लेकिन कंप्रोमाइज्ड अकाउंट्स से यह दुनिया भर में फैल सकता है। वॉट्सएप की ओर से इस खबर पर अब तक कोई रिस्पॉन्स नहीं आया है। घोस्ट पेयरिंग से खुद को कैसे बचाएं यूजर्स को हमेशा अलर्ट रहना चाहिए यह कैंपेन तेजी से फैल सकता है, क्योंकि हैक हुए अकाउंट्स से नए टारगेट्स को मैसेज भेजे जा रहे हैं। साइबर एक्सपर्ट्स कहते हैं कि यूजर्स को हमेशा अलर्ट रहना चाहिए। वॉट्सएप अगर कोई अपडेट जारी करता है तो उसे तुरंत इंस्टॉल करें। ये खबर भी पढ़ें... ट्रेन में जनरल टिकट का प्रिंट रखना जरूरी नहीं: रेलवे ने कहा- मोबाइल पर डिजिटल टिकट दिखाना काफी, वंदेभारत में मिलेगा पारंपरिक व्यंजन ट्रेन में सफर के लिए जनरल का प्रिंट रखना जरूरी नहीं है। भारतीय रेलवे ने जनरल यानी अनरिजर्व्ड टिकट को लेकर फैले एक कन्फ्यूजन को दूर कर दिया है। रेलवे ने कहा कि UTS (अनरिजर्वड टिकटिंग सिस्टम) मोबाइल एप से बुक किए गए टिकट का प्रिंटआउट लेना जरूरी नहीं है। पूरी खबर पढ़ें...
ट्रेन में सफर के लिए जनरल का प्रिंट रखना जरूरी नहीं है। भारतीय रेलवे ने जनरल यानी अनरिजर्व्ड टिकट को लेकर फैले एक कन्फ्यूजन को दूर कर दिया है। रेलवे ने कहा कि UTS (अनरिजर्वड टिकटिंग सिस्टम) मोबाइल एप से बुक किए गए टिकट का प्रिंटआउट लेना जरूरी नहीं है। यात्री सफर के दौरान अपने मोबाइल पर एप में 'शो टिकट' (Show Ticket) ऑप्शन का इस्तेमाल करके टिकट चेकिंग स्टाफ (TTE) को दिखा सकते हैं और यह पूरी तरह से वैलिड है। यह सफाई एक वायरल वीडियो के बाद आई है, जिसमें एक TTE एक यात्री से UTS एप से बुक किए गए टिकट का प्रिंटेड कॉपी मांगता दिख रहा था। इस वीडियो के कारण कई यात्रियों में यह भ्रम फैल गया था कि क्या अब उन्हें मोबाइल टिकट का भी प्रिंटआउट लेकर चलना होगा। रेलवे मंत्रालय ने कहा- एप में टिकट दिखाना ही काफी रेल मंत्रालय ने आधिकारिक तौर पर बयान जारी किया। मंत्रालय ने बताया कि UTS एप के 'शो टिकट' सेक्शन में दिखाया गया अनरिजर्वड टिकट यात्रा के लिए एक वैध प्रमाण (Valid Authority) है। यात्री उसी डिवाइस पर डिजिटल कॉपी दिखा सकते हैं, जिससे टिकट बुक किया गया है। हालांकि, अगर किसी यात्री ने खिड़की या ऑनलाइन बुकिंग के बाद उसका प्रिंट निकाल लिया है, तो उसे सफर के दौरान वह फिजिकल टिकट साथ रखना होगा। ऐसा कोई नियम नहीं है जो यात्री को इसका प्रिंटआउट लेने के लिए कहता हो। रेलवे ने यह भी कहा कि TTE द्वारा प्रिंटेड कॉपी की मांग करना गलत है। वंदे भारत में अब मिलेंगी रीजनल डिश वहीं, रेलवे यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए वंदे भारत ट्रेनों में 'रीजनल डिश' (क्षेत्रीय व्यंजन) की शुरुआत कर रहा है। रेल मंत्रालय के मुताबिक, इस पहल का मकसद यात्रियों को उनके रूट के हिसाब से स्थानीय और पारंपरिक स्वाद उपलब्ध कराना है। अब ट्रेन में सफर के दौरान आपको महाराष्ट्र का कांदा पोहा से लेकर बिहार का मशहूर चंपारण चिकन और पनीर तक सर्व किया जाएगा। मेन्यू में चंपारण चिकन और मेथी थेपला शामिल नई लिस्ट के मुताबिक, पटना-रांची वंदे भारत में 'चंपारण पनीर' और पटना-हावड़ा रूट पर 'चंपारण चिकन' मिलेगा। गुजरात के रूट पर चलने वाली ट्रेनों में यात्रियों को मेथी थेपला और मसाला लौकी परोसी जा रही है। वहीं, केरल की वंदे भारत ट्रेनों में अप्पम, केरल पराठा और पालाडा पायसम जैसे पारंपरिक व्यंजन मिलेंगे। पश्चिम बंगाल के रूट पर कोशा पनीर और आलू पोतोल भाजा का स्वाद लिया जा सकेगा। सांस्कृतिक विविधता को बढ़ावा देने की कोशिश रेलवे का कहना है कि भारत की खान-पान की विविधता को दिखाने के लिए यह कदम उठाया गया है। दक्षिण भारत की ट्रेनों में दोंडाकाया करम पोडी फ्राई और आंध्र कोडी कूरा जैसे डिशेज शामिल किए गए हैं। ओडिशा जाने वाली ट्रेनों में आलू फूलकोपी उपलब्ध होगी। रेलवे का मानना है कि इससे न केवल यात्रियों को घर जैसा खाना मिलेगा, बल्कि स्थानीय संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा।
पॉपुलर शॉर्ट वीडियो एप टिकटॉक ने अमेरिका में अपना कारोबार बेचने के लिए डील साइन की है। टिकटॉक की मूल कंपनी, चीन की बाइटडांस ने यह फैसला अमेरिका में एप पर संभावित बैन से बचने के लिए लिया है। इस डील के तहत टिकटॉक का अमेरिकी यूनिट अब अमेरिकी निवेशकों के नेतृत्व वाले एक वेंचर (ग्रुप) के पास होगा। बता दें कि भारत सरकार ने 2020 में गलवान घाटी में हुई झड़पों के बाद टिकटॉक सहित 59 चाइनीज एप को बेन कर दिया था। बैन होने से बचने के लिए डील साइन की अमेरिकी सरकार लंबे समय से टिकटॉक को सुरक्षा के लिहाज से खतरा बता रही थी। बाइडन प्रशासन ने एक कानून पारित किया था, जिसके तहत बाइटडांस को जनवरी 2025 के मध्य तक अपना अमेरिकी कारोबार किसी गैर-चीनी कंपनी को बेचने का निर्देश दिया गया था। ऐसा न करने पर अमेरिका में टिकटॉक को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया जाता। इस डील के बाद अब अमेरिका में टिकटॉक के करीब 17 करोड़ यूजर्स को राहत मिलने की उम्मीद है। अमेरिकी निवेशकों का ग्रुप खरीदेगा रिपोर्ट्स के मुताबिक, टिकटॉक को खरीदने वाले ग्रुप में अमेरिका के कई बड़े निवेशक और वित्तीय संस्थान शामिल हैं। इस डील की शर्तों के तहत, ऐप का डेटा मैनेजमेंट और एल्गोरिदम पर नियंत्रण अब अमेरिका स्थित यूनिट के पास ही रहेगा। इससे पहले अमेरिकी सांसदों ने चिंता जताई थी कि चीनी सरकार टिकटॉक के जरिए अमेरिकी नागरिकों के डेटा तक पहुंच बना सकती है और प्रोपेगेंडा फैला सकती है। जो बाइडन ने बिक्री से जुड़े कानून पर साइन किया था टिकटॉक पर बैन का मुद्दा अमेरिका में राजनीतिक रूप से काफी चर्चा में रहा है। जहां पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस बिक्री से जुड़े कानून पर हस्ताक्षर किए। वहीं, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल ही में अपने रुख में बदलाव करते हुए कहा था कि टिकटॉक पर बैन लगाने से फेसबुक को फायदा होगा, जिसे वह 'जनता का दुश्मन' मानते हैं। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों का दबाव बाइटडांस पर लगातार बना हुआ था। बाइटडांस के पास अभी भी चुनौतियां भले ही टिकटॉक ने बिक्री के समझौते पर दस्तखत कर दिए हैं, लेकिन इस डील को अभी भी अमेरिकी और संभवतः चीनी नियामकों (Regulators) की मंजूरी मिलना बाकी है। चीन ने पहले कहा था कि वह अपने एल्गोरिदम के जबरन निर्यात का विरोध करेगा। ऐसे में यह देखना होगा कि क्या चीन की सरकार इस डील को अंतिम रूप देने की अनुमति देती है या नहीं। भारत में 500 से ज्यादा चाइनीज एप पर बैन भारत ने 2020 में गलवान घाटी में हुई झड़पों के बाद टिकटॉक, वीचैट और हेलो जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सहित 59 चीनी मोबाइल एप्लिकेशन पर प्रतिबंध लगाया था। बैन से कुछ महीने पहले, भारत ने चाइनीज कंपनियों के निवेश पर भी प्रतिबंध लगाया था। भारत सरकार का कहना था कि ये एप यूजर्स का डेटा चीनी सरकार के साथ शेयर कर सकते हैं, जो देश की संप्रभुता और सुरक्षा के मद्देनजर खतरा हैं। भारत में अब तक 500 से ज्यादा चाइनीज एप पर प्रतिबंध लग चुका है। ये 59 चाइनीज एप भारत में बैन टिकटॉप पर पोर्नोग्राफी को बढ़ावा देने के आरोप चाइनीज कंपनी के वीडियो एप टिकटॉप पर पोर्नोग्राफी को बढ़ावा देने के आरोप थे। इसके अलावा उस पर भारतीयों का डेटा चोरी करने के आरोप का भी सामना करना पड़ा था। सबसे पहले मद्रास हाईकोर्ट ने इस पर बैन लगाया था। हाईकोर्ट से बैन होने के बाद बाइटडांस ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। उसने भी मद्रास हाईकोर्ट का ऑर्डर बहाल रखा था। पेरेंट कंपनी को रोजाना 3.50 करोड़ रुपए का नुकसान भारत में बैन की वजह से इसकी पेरेंट कंपनी बाइटडांस को रोज 5 लाख डॉलर (3.50 करोड़ रुपए) का नुकसान हो रहा है। मद्रास हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को आदेश दिया था कि टिकटॉक की डाउनलोडिंग पर रोक लगाई जाए, इससे पोर्नोग्राफी को बढ़ावा मिल रहा है। इसके बाद सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एपल को गूगल को अपने ऑनलाइन स्टोर से टिकटॉक हटाने के लिए कहा था। दोनों कंपनियों ने एप हटा दिया। उस वक्त देश में टिकटॉक के 24 करोड़ यूजर थे। टिकटॉक ने क्या कहा था बैन के वक्त टिकटॉक इंडिया के CEO निखिल गांधी ने कहा था- हम भारतीय कानून का पालन कर रहे हैं। हम भारतीय कानून के तहत डेटा प्राइवेसी और सुरक्षा के नियमों का पालन कर रहे हैं। हमने चीन समेत किसी भी विदेशी सरकार के साथ भारतीय यूजर्स की जानकारी शेयर नहीं की है। अगर भविष्य में भी हमसे अनुरोध किया जाता है तो हम ऐसा नहीं करेंगे। हम यूजर की निजता की अहमियत समझते हैं। ये भी पढ़ें... टिकटॉक वेबसाइट भारत में 5 साल बाद अनब्लॉक: होमपेज तक एक्सेस, शॉपिंग साइट अलीएक्सप्रेस और शीन भी शुरू; इन पर 2020 से बैन था चाइनीज शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक (TikTok) की वेबसाइट शुक्रवार शाम से भारत में 5 साल बाद अनब्लॉक हुई है। साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग साइट अलीएक्सप्रेस (Aliexpress) और शीन (Shein) का वेब पेज भी ओपन हो रहा है। साल 2020 में भारत-चीन के बीच रिश्तों में तनाव के चलते इन पर बैन लगा था। यूजर्स मोबाइल और लैपटॉप पर अभी इन प्लेटफॉर्म्स की वेबसाइट का सिर्फ होम पेज एक्सेस कर पा रहे हैं। वहीं, टिकटॉक और अलीएक्सप्रेस का एप अभी भी गूगल प्ले स्टोर और एपल एप स्टोर पर अवेलेबल नहीं है। यानी एप अभी भी ब्लॉक्ड हैं। वहीं, शीन का एप इन्सटॉल किया जा सकता है। पूरी खबर पढ़ें...
अगर आप MG की कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो 31 दिसंबर तक खरीद लें। क्योंकि, JSW-MG मोटर इंडिया ने 1 जनवरी 2026 से अपनी कारों की कीमतों में 2% तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। यह बढ़ोतरी कंपनी के सभी मॉडल्स पर अलग-अलग होगी। कंपनी ने रॉ मटेरियल और ऑपरेशनल कॉस्ट के बढ़ने के कारण इस साल तीसरी बार यह फैसला लिया है। इससे पहले MG ने 1 जुलाई 2025 से अपनी कारों की कीमतों में 1.5% तक और 1 जनवरी 2025 से 3% तक का इजाफा किया था। तब भी MG ने कीमत बढ़ाने की वजह रॉ मटेरियल महंगा होना बताया था। MG इंडिया के लाइनअप में वर्तमान में कॉमेट EV, हेक्टर, हेक्टर प्लस, एस्टर, ग्लोस्टर, विंडसर EV और ऑल-इलेक्ट्रिक ZS EV शामिल हैं। 10 से 20 हजार रुपए महंगी हो सकती है कॉमेट EV कीमतों में बढ़ोतरी 2% तक होगी, जो मॉडल और वैरिएंट के हिसाब से अलग-अलग रहेगी। विंडसर EV पर करीब 30,000 से 37,000 रुपए तक बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे नई कीमतें 14.27 लाख से 18.76 लाख (एक्स-शोरूम) होंगी। कॉमेट EV पर 10,000 से 20,000 रुपए तक महंगी हो सकती है और कीमतें 7.64 लाख से 10.19 लाख तक पहुंच जाएंगी। बाकी मॉडल्स जैसे हेक्टर, ग्लोस्टर और एस्टर पर भी इसी अनुपात में बढ़ोतरी आएगी। कंपनी ने कहा कि ये बदलाव पूरे पोर्टफोलियो पर लागू होंगे। कितनी बढ़ेंगी कीमतें? क्यों बढ़ रही कीमतें? MG ने कारों की कीमत बढ़ाने के पीछे 4 मुख्य वजहें बताई हैं। कंपनी का कहना है कि वो कीमतें बढ़ाकर प्रोडक्शन कॉस्ट को थोड़ा कवर करेंगे, ताकि क्वालिटी और इनोवेशन में कोई कमी न आए। कच्चे माल की कॉस्ट: कंपनी ने बताया कि स्टील, लिथियम-आयन बैटरी और इलेक्ट्रॉनिक चिप्स जैसी चीजें महंगी हो गई हैं। सप्लाई चेन की दिक्कतें: ग्लोबल लॉजिस्टिक्स और शिपिंग की लागत बढ़ने से प्रोडक्शन कॉस्ट पर असर पड़ा रहा है। महंगाई और आर्थिक दबाव: इन्फ्लेशन और करेंसी वैल्यू में उतार-चढ़ाव ने भी ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को प्रभावित किया है। EV फोकस: MG की ज्यादातर गाड़ियां अब इलेक्ट्रिक हैं और बैटरी प्रोडक्शन महंगा है। इस कॉस्ट को बैलेंस करने के लिए कीमतें बढ़ानी पड़ रही हैं। एमजी की कारों पर ₹1.50 लाख तक का डिस्काउंट दिसंबर में साल के अंत में सेल्स बढ़ाने के लिए अच्छे ऑफर्स दिए जा रहे हैं। EV मॉडल्स पर ZS EV में 1.25 लाख तक, कॉमेट EV पर 1 लाख तक और विंडसर EV पर 50,000 तक के बेनिफिट्स मिल रहे हैं। ICE मॉडल्स में प्री-फेसलिफ्ट हेक्टर पर 90,000 तक, ग्लोस्टर पर 4 लाख तक और एस्टर पर 50,000 तक के डिस्काउंट्स हैं। ये ऑफर्स 31 दिसंबर तक हैं। ये खबर भी पढ़ें... MG हेक्टर फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹11.99 लाख: SUV में नई हेक्सा ग्रिल और जेस्चर कंट्रोल वाली टच स्क्रीन, टाटा हैरियर-सफारी से मुकाबला JSW MG मोटर इंडिया ने आज (15 दिसंबर) भारत में अपनी पॉपुलर SUV हेक्टर का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है। कार को न्यू डिजाइन क्रोम ग्रिल और टच स्क्रीन में जेस्चर कंट्रोल जैसे फीचर के साथ अपडेट किया गया है। 2025 ऑल-न्यू हेक्टर को पहले की तरह ही 5-सीटर और 7-सीटर वर्जन में उतारा गया है। 5 सीटर हेक्टर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपए और 7-सीटर वर्जन की 17.30 लाख रुपए रखी गई है। पूरी खबर पढ़ें...
निसान मोटर इंडिया सब-4 मीटर सेगमेंट में नई कार उतारने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने आज (18 दिसंबर) कंफर्म कर दिया है कि रेनो ट्राइबर, मारुति अर्टिगा, मारुति XL6, किआ कैरेंस और किआ कैरेंस क्लाविस को टक्कर देने वाली ये कार ग्रेवाइट नाम से आएगी। कंपनी ने नई MPV का फर्स्ट लुक रिवील किया है। ये रेनो ट्राइबर के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है और भारत में खासतौर पर डेवलप की गई है। भारत में इसे जनवरी 2026 में लॉन्च किया जाएगा और मार्च 2026 तक डिलीवरी शुरू होगी। कार में डिजिटल क्लस्टर और सेफ्टी के लिए 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। ये बजट 7-सीटर MPV सेगमेंट में निसान की नई एंट्री है। ये रेनो ट्राइबर की तरह बजट फैमिली कार होगी और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6 से 9 लाख रुपए के बीच हो सकती है। बुकिंग की जानकारी फिलहाल नहीं आई हैं। ट्राइबर की तरह सब-4 मीटर साइज में 7 सीट्स ग्रेवाइट की सबसे बड़ी खासियत इसका सब-4 मीटर साइज है, जिसमें 7 सीट्स के साथ फ्लेक्सिबल सीटिंग मिलेगी। थर्ड रो सीट्स रिमूवेबल होंगी, जिससे बूट स्पेस ज्यादा हो जाएगा। ये शहर में आसानी से चलने वाली और फैमिली यूज के लिए प्रैक्टिकल MPV होगी। रेनो ट्राइबर की तरह मॉड्यूलर सीटिंग सेटअप मिलेगा। एक्सटीरियर डिजाइन: स्लिम LED DRLs के साथ हनीकॉम्ब ग्रिल कार का डिजाइन कंपनी की अपकमिंग SUV टेक्टॉन की तरह होगा। इसके फ्रंट में हनीकॉम्ब डिजाइन वाली बोल्ड ग्रिल मिलेगी, जिसके बीच में निसान का लोगो है। वहीं बोनट पर ग्रेवाइट की बैजिंग दी गई है। स्लिम LED DRLs लाइट बार से कनेक्टेड हैं और हेडलैंप्स नए डिजाइन के साथ आएंगे। साइड प्रोफाइल में रूफ रेल्स, पुल टाइप डोर हैंडल्स और डुअल-टोन अलॉय व्हील्स दिखेंगे। सिल्हूट ट्राइबर जैसा ही है, लेकिन निसान स्टाइलिंग से अलग लुक मिलेगा। रियर में डिसकनेक्टेड टेल लाइट्स हैं, जिन्हें थिन क्रोम स्ट्रिप जोड़ेगी। टेलगेट पर GRAVITE लेटरिंग और सिंपल बंपर में C-शेप एलिमेंट होगा। कुल मिलाकर मॉडर्न और बोल्ड डिजाइन है। डायमेंशन सब-4 मीटर रखी गई है, कलर ऑप्शन की डिटेल लॉन्च पर आएगी। इंटीरियर: ट्राइबर से इंस्पायर्ड केबिन डिजाइन इंटीरियर ट्राइबर से इंस्पायर्ड होगा, लेकिन निसान के अपने कलर थीम और अपहोल्स्ट्री मिलेगी। डैशबोर्ड बेसिक लेआउट वाला होगा। स्टीयरिंग व्हील और सीट्स कॉम्फी होंगी। थर्ड रो तक AC वेंट्स दिए गए हैं। पैनोरमिक सनरूफ की उम्मीद कम है, लेकिन मैनुअल AC और अच्छा स्पेस मिलेगा। फुल इंटीरियर डिटेल अभी अनवील नहीं हुई है। फीचर्स: 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम कंफर्ट और कन्वीनियंस में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो एंड्रॉएड ऑटो और एपल कार प्ले सपोर्ट करेगा। 7-इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस फोन चार्जर, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, कूल्ड स्टोरेज और सेकंड रो में स्लाइड-रिक्लाइन सीट्स जैसे फीचर्स आएंगे। रियर पैसेंजर्स के लिए AC वेंट्स और 6-स्पीकर साउंड सिस्टम भी होगा। कुल मिलाकर प्रैक्टिकल फीचर्स की लिस्ट अच्छी है। परफॉरमेंस: 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन कार में परफॉर्मेंस के लिए 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 72PS की पावर और 96Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स ऑप्शनल होंगे। माइलेज की डिटेल लॉन्च पर आएगी, लेकिन ट्राइबर जैसी अच्छी फ्यूल एफिशिएंसी मिलने की उम्मीद है। बाद में CNG ऑप्शन भी आ सकता है। टर्बो पेट्रोल की संभावना कम है। सेफ्टी फीचर्स: 6 एयरबैग्स और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम सेफ्टी में 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), फ्रंट-रियर पार्किंग सेंसर्स और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे। ये सेगमेंट में अच्छी सेफ्टी पैकेज देगी।
बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में अपडेटेड 2026 पल्सर 220F को लॉन्च कर दिया है। स्पोर्टी बाइक अब 4 नए कलर्स में अवेलेबल है और इसमें डुअल-चैनल ABS जैसे सेफ्टी फीचर जोड़े गए हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹1.28 लाख रखी गई है। अपडेटेड मॉडल पुरानी 220F से ज्यादा स्टाइलिश नजर आ रहा है, लेकिन इंजन और बेसिक मैकेनिक्स वही रखे गए हैं। बाइक ARAI सर्टिफाइड माइलेज 40kmpl है।
खबर पढ़ने से पहले इन तस्वीरों को देखें... 1. यमुना एक्सप्रेस-वे ये मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे की हैं, जहां धुंध-कोहरे के कारण पर 8 बसें और 3 कारें टकरा गईं। गाड़ियों में आग लगने से 13 लोगों की जलकर मौत हो गई और 70 घायल हुए। 2. हापुड़ हादसा ये उत्तर प्रदेश के हापुड़ की है, यहां अनवरपुर के पास घने कोहरे और कम विजिबिलिटी की वजह से 6 गाड़ियां टकरा गईं। कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है। चार दिन में 110 गाड़ियां टकराईं, 15 लोगों की मौत देश के मैदानी इलाकों में घना कोहरा छा रहा है। मध्यप्रदेश, राजस्थान और यूपी के 57 जिलों में बुधवार सुबह कोहरे के कारण सुबह 10 मीटर तक देखना मुश्किल था। यूपी में पिछले 5 दिन में कोहरे के कारण अलग-अलग सड़क हादसों में 110 गाड़ियां आपस में टकरा चुकी हैं। इनमें 15 लोगों की मौत हुई है। ऐसे में इस मौसम में अगर आप भी लॉन्ग ड्राइव पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो पहले ये जान लीजिए कि सर्दियों में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या क्यों बढ़ जाती है? साथ ही जानेंगे कि- सवाल-1: सर्दियों में सड़क हादसे क्यों बढ़ते हैं? जवाब- मुख्य वजह घना कोहरा और धुंध है। इससे नजर बहुत कम हो जाती है, ड्राइवर को आगे का वाहन भी ठीक से दिखाई नहीं देता। खासकर उत्तर भारत में दिसंबर-जनवरी में कोहरा इतना घना होता है कि विजिबिलिटी जीरो तक पहुंच जाती है। ऐसे में हादसे आम हो जाते हैं। सवाल-2: कोहरे में ड्राइविंग से पहले किन बातों का ख्याल रखना चाहिए? जवाब- सर्दी में घना कोहरा और फिसलन भरी सड़कें ड्राइविंग को चुनौतीपूर्ण बना देती हैं। ठंड से हाथ-पैर सुन्न पड़ते हैं और कार भी प्रभावित होती है। इसलिए घर से निकलने से पहले कुछ जरूरी चीजें चेक करें, ताकि हादसों से बचा जा सके। सवाल-3: कोहरे या धुंध में ड्राइविंग के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? जवाब- ड्राइविंग के लिए कोहरा सबसे चुनौतीपूर्ण मौसम होता है। इस मौसम में सड़क पर कुछ भी साफ दिखाई नहीं देता है। कई बार 1-2 मीटर के बाद सड़क पर कुछ भी दिखाई नहीं देता है। सड़क पर धुंध ही धुंध नजर आती है। इसलिए इस मौसम में ड्राइविंग करते वक्त अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए। खासकर जब आप किसी हाइवे, एक्सप्रेस–वे या सिग्नल फ्री रोड से गुजर रहे हैं। इसके लिए रोड सेफ्टी से जुड़े कुछ जरूरी टिप्स अपनाने चाहिए, जिससे सुरक्षित ड्राइव कर सकें और सड़क हादसों से बच सकें। आइए, इस ग्राफिक में दिए कुछ पॉइंट्स को विस्तार से समझते हैं... अपनी लेन में ही गाड़ी चलाएं: हाईवे पर टू-व्हीलर, 4-व्हीलर और बड़े वाहनों के लिए निर्धारित ड्राइविंग लेन होती हैं। कोहरे में विजिबिलिटी कम होने पर लेन चेंज करना जोखिम भरा हो सकता है। अपनी लेन में रहें, दुर्घटनाओं से बचें और दूसरों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करें। कोहरे के समय हेडलाइट को लो-बीम पर रखें: कोहरे के समय गाड़ी की हेडलाइट लो-बीम पर रखनी चाहिए। लो-बीम हेडलाइट्स वाहन के सामने 50 से 75 मीटर के बीच रोशनी देने में मदद करती हैं। वहीं हाई-बीम पर लाइट फैल जाती है, जिससे कोहरे में सामने कुछ भी दिखाई नहीं देता है। शीशों पर धुंध जमने से रोकने के लिए डिफॉगर ऑन रखें: सर्दियों में बाहर का तापमान और गाड़ी के अंदर का तापमान अलग-अलग होता है। इससे गाड़ी की विंड स्क्रीन पर धुंध जमने लगती है। इससे विजिबिलिटी कम हो जाती है। डिफॉगर शीशों पर धुंध जमने से रोकता है। इसलिए कोहरे में ड्राइविंग के दौरान डिफॉगर ऑन रखना चाहिए। ओवरटेक करने की कोशिश न करें: कोहरे में जल्दबाजी दिखाना ठीक नहीं है। इसलिए अपनी लेन में ही चलें। दूसरे वाहनों को ओवरटेक करने की कोशिश न करें। आगे चल रही गाड़ियों से पर्याप्त दूरी बनाएं : घने कोहरे के समय आगे चल रही गाड़ियों से सामान्य से ज्यादा दूरी बनाकर रखें, जिससे सामने चल रही गाड़ी के अचानक ब्रेक लगाने पर आपको संभलने का पर्याप्त मौका मिल सके। कई बार इसकी वजह से भी एक्सीडेंट हो जाते हैं। सवाल-4: कोहरे के समय किस स्पीड में गाड़ी चलाना सही है? जवाब- अधिक कोहरे के बीच गाड़ी 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से ज्यादा नहीं चलानी चाहिए। सवाल-5: कोहरे में गाड़ी चलाते समय किस तरह की गलतियां नहीं करनी चाहिए? जवाब- कोहरे में गाड़ी चलाते समय कुछ गलतियां नहीं करनी चाहिए। जैसे कि-
टाटा मोटर्स ने हाल ही में लॉन्च SUV सिएरा का पहला बैच भारतीय महिला क्रिकेट टीम को गिफ्ट किया है। इवेंट में टाटा संस और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन और MD और CEO शैलेश चंद्र शामिल थे। कंपनी ने ऐलान किया था कि वह हर टीम मेंबर को सिएरा का टॉप मॉडल देगी। भारतीय वूमन्स टीम ने 2 नवंबर को नवी मुंबई के मैदान पर साउथ अफ्रीका की विमेंस टीम को 52 रन से मात देने के साथ इस ट्रॉफी को अपने नाम किया था। कार में ट्रिपल डिस्प्ले सेटअप, 360 कैमरा और लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने इसके साथ ही कार की बुकिंग शुरू कर दी है। सिएरा की डिलीवरी 15 जनवरी 2026 से शुरू होगी। टाटा ने हाल ही में नई सिएरा के सभी वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमतें रिवील की थीं, जो ₹11.49 लाख से शुरू होकर ₹21.29 लाख तक जाती हैं। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन, मारुति ग्रैंड विटारा, होंडा एलिवेट और MG एस्टर से है। एक्सटीरियर: 1990 मॉडल और नई सफारी से इंस्पायर्ड डिजाइन नई सिएरा का डिजाइन 1990 में आने वाले अपने पुराने मॉडल से इंस्पायर्ड है, लेकिन कंपनी ने ओवरऑल डिजाइन थीम मौजूदा लाइनअप में शामिल हैरियर और सफारी के जैसी रखी है। इसके फ्रंट में कनेक्टेड LED DRL जैसे मॉडर्न एलिमेंट्स दिए गए हैं। इनके बीच ब्लैक फिनीश ग्रिल और स्टाइलिश बंपर दिया गया है। फ्रंट हेडलाइट बंपर में इंटीग्रेट हैं। साइड से SUV वाला बॉक्सी डिजाइन पहले की तरह है, जिसमें आइकॉनिक ‘एल्पाइन विंडो’ डिजाइन मिलेगी, लेकिन इसमें ओरिजनल सिएरा की तरह सिंगल पेन ग्लास रूफ नहीं होगा, क्योंकि नई सिएरा 4 डोर कार है। मॉडर्न टच के लिए इसमें फ्लश डोर हैंडल और 19 इंच के स्टाइलिश मल्टी-स्पोक डुअल-टोन अलॉय व्हील हैं। रियर से सिएरा काफी सिंपल है और इसमें कनेक्टेड LED टेल लैंप्स दी गई है। इसमें सिल्वर स्किड प्लेट के साथ ग्लॉसी ब्लैक रियर बंपर दिया गया है, जो इसे पीछे से मॉडर्न लुक देता है। चारों ओर ग्लॉस ब्लैक फिनिश दी गई है। इंटीरियर: ट्रिपल स्क्रीन सेटअप वाली टाटा की पहली कार सिएरा का केबिन टाटा की मौजूदा कारों से काफी अलग है। इसके केबिन में ट्रिपल स्क्रीन सेटअप दिया गया है, जो एक पेनल पर इंटीग्रेटेड है और ये डैशबोर्ड की पूरी चौड़ाई तक फैला है। डैशबोर्ड पर कई जगह यलो हाइलाइट दिए गए हैं, जबकि AC वेंट्स काफी पतले हैं। इसमें इल्लुमिनेटेड लोगो के साथ 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। डैशबोर्ड पर एक साउंडबार भी है। यानी, टाटा सिएरा भारत में पहली कार है, जिसमें साउंड बार दिया गया है। खास बात ये है कि बड़ी खिड़कियां और बड़ा पैनोरमिक सनरूफ केबिन को हवादार फील कराता है। पीछे की तरफ बेंच सीट दी गई हैं, जो 3 लोगों के बैठने के हिसाब से पर्याप्त चौड़ी है। यहां काफी लेग रूम भी मिलता है और इसके साथ 3 एडजस्टेबल हेडरेस्ट और एक सेंटर आर्मरेस्ट दिया गया है। फीचर्स: डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और लेवल-2 ADAS सिएरा SUV भी फीचर लोडेड है। इसमें तीन स्क्रीन, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, JBL साउंड सिस्टम, वेंटिलेशन के साथ पावर्ड फ्रंट सीटें, एम्बिएंट लाइटिंग, और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 7 एयरबैग, EBD के साथ ABS, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर के साथ 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर और लेवल 2 ADAS (एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम) जैसे सेफ्टी फीचर हैं। परफॉर्मेंस: 1.5 लीटर का नया T-GDI टर्बो पेट्रोल इंजन टाटा सिएरा को तीन इंजन ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा गया है। इसमें एक 1.5 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 108PS की पावर और 145Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा। वहीं दूसरा 1.5-लीटर का T-GDI टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 160PS की पावर और 255Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसके साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेगा। ये कंपनी के पोर्टफोलियो में बिल्कुल नया इंजन है। वहीं, तीसरा 1.5-लीटर की डीजल इंजन दिया गया है, जो 118PS की पावर और 260Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का ऑप्शन भी मिलेगा। ये खबर भी पढ़ें... चैंपियन बनने से महिला क्रिकेटरों की ब्रांड वैल्यू 50% बढ़ी: जेमिमा की वैल्यू ₹1.5 करोड़, शेफाली की 1 करोड़ से ज्यादा हो गई वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारत की महिला क्रिकेट टीम के प्लेयर्स की ब्रांड वैल्यू में 50% से ज्यादा का इजाफा हुआ है। PTI की रिपोर्ट के अनुसार टॉप परफॉर्मर्स जैसे स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स को अब इंडिविजुअल एंडोर्समेंट डील्स 1 करोड़ रुपए से ऊपर मिलने की उम्मीद है। कई ऐसे ब्रांड्स है जो इन्हें अपने कैंपेन का चेहरा बनाना चाहते हैं। इनमें कार कंपनियों से लेकर बैंक FMCG, एथलीजर, लाइफस्टाइल, ब्यूटी, पर्सनल केयर और एजुकेशन कंपनियां शामिल हैं। टॉप महिला क्रिकेटर्स अब उस स्पेस में भी एंटर कर रही हैं जो पहले मेल-डॉमिनेटेड माने जाते थे। पूरी खबर पढ़ें...
टेक कंपनी वनप्लस आज (17 दिसंबर) भारत में नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 15R और मिड-रेंज टैबलेट वनप्लस पैड गो 2 लॉन्च करने जा रही है। कंपनी 12वीं एनवर्सरी के मौके पर बेंगलुरू में होने वाले इवेंट में दोनों डिवाइस को पेश करेगी। लॉन्च ईवेंट वनप्लस की ऑफिशियल वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम होगा। वनप्लस 15R को स्नैपड्रैगन 8 जेन-5 प्रोसेसर, 7400mAh बैटरी और 50 मैगापिक्सल कैमरा के साथ उतारा जाएगा। फोन की कीमत 40 से 50 हजार रुपए के बीच हो सकती है। इस प्राइस रेंज में स्नैपड्रैगन 8 जेन-5 प्रोसेसर वाला ये भारत में पहला फोन होगा। वहीं, वनप्लस पैड गो 2 को मीडियाटेक डाइमेंशन 7300-अल्ट्रा प्रोसेसर और 10,050mAh की बैटरी के साथ उतारा जाएगा। टैबलेट की कीमत 20 हजार रुपए के आसपास रखी जा सकती है। वनप्लस 15आर: स्पेसिफिकेशंस परफॉर्मेंस: वनप्लस 15R में परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 8 जेन-5 प्रोसेसर मिलेगा। यह मोबाइल चिपसेट 3 नैनोमीटर प्रोसेस पर बना ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जो 3.8GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है। ये पावरफुल और लैगफ्री प्रोसेसिंग देता है। वहीं, ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रेनो 830 GPU दिया गया है। फोन एंड्रॉएड 16 पर बेस्ड ColorOS 16 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा। इसमें LPDDR5X रैम मिलेगी, जो स्मूथ मल्टीटास्किंग करने में मदद करती है। मोबाइल में UFS 4.1 स्टोरेज लगी है, जिससे फास्ट डाटा ट्रांसफर होता है। इसके अलावा फोन में NFC, वाई-फाई 7 और ब्लूटूथ 5.4 का सपोर्ट मिलेगा। बैटरी: कंपनी ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है कि वनप्ल्स 15R को 7400mAh बैटरी पर लॉन्च होगा। इसे चार्ज करने के लिए 80W सुपरवूक चार्जिंग तकनीक मिलेगी। इससे पहले वनप्लस का कोई भी फोन इतनी बड़ी बैटरी के साथ नहीं आया है। हाल ही में लॉन्च हुआ वनप्लस 15 स्मार्टफोन 7300mAh बैटरी पर लॉन्च हुआ था। वनप्लस 15R की बैटरी को सिलीकॉन नेनोस्टेक टेक्नोलॉजी पर बनाया गया है। कंपनी का दावा है कि 4 साल बाद भी इसकी बैटरी हेल्थ 80% से कम नहीं जाएगी। कैमरा: फोटोग्राफी के लिए वनप्लस 15R के बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX906 मेन रियर सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन डिटेलमैक्स इंजन के साथ आएगा। इसमें अल्ट्रा क्लीयर मोड, क्लीयर बर्स्ट और क्लियर नाइट इंजन जैसे एडवांस फीचर्स मिलेंगे। डिस्प्ले: वनप्लस 15R में 28001272 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.83-इंच की 1.5K स्क्रीन मिलेगी। यह एमोलेड पैनल पर बनी डिस्प्ले 165Hz तक के हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगी। इसके साथ 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 450PPI ऑटो डिमिंग मिलेगी। कंपनी ने बताया कि मोबाइल TUV राइनलैंड इंटेलीजेंट आई केयर 5.0 सर्टिफाइड है, जो अंधेरे में फोन चलाने पर भी आंखों को नुकसान से बचाने में मदद करेगा। स्क्रीन में इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। वनप्लस पैड गो 2: स्पेसिफिकेशंस परफॉर्मेंस: वनप्लस पैड गो 2 को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 अल्ट्रा चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा। यह मिड रेंज में गेमिंग और डेली यूज के लिए अच्छी परफॉर्मेंस देता है। कंपनी का दावा है कि टैबलेट को 4 साल वाली फ्लुएंसी सर्टिफिकेशन मिल चुकी है, यानी लंबे समय तक स्मूथ और भरोसेमंद परफॉर्मेंस मिलेगी। बैटरी: पावरबैकअप के लिए टैबलेट में 10,050mAh की बैटरी और 33 वॉट की सुपरवूक फास्ट चार्जिंग मिलेगी। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज करने पर टैबलेट में 15 घंटे तक वीडियो चला सकते हैं, 53 घंटे म्यूजिक सुन सकते हैं या 60 दिन तक स्टैंडबाय पर रख सकते हैं। इसके साथ रिवर्स केबल चार्जिंग भी मिलेगी, यानी फोन या अन्य डिवाइस भी चार्ज कर सकते हैं। डिस्प्ले: फ्रंट में 12.1 इंच की बड़ी स्क्रीन है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 900 निट्स है। डिस्प्ले को TUV राइनलैंड इंटेलिजेंस आई केयर 4.0 सर्टिफिकेशन भी मिला है, यानी लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर आंखों को नुकसान नहीं होगा। स्क्रीन को खास तौर पर ओपन केनवास मल्टीटास्किंग सॉफ्टवेयर के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है, यानी स्प्लिट स्क्रीन और कई विंडो के बीच आसानी से स्विच कर सकेंगे। टैबलेट डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ आएगा। वनप्लस पेड गो 2 स्टाइलो कंपनी पहली बार वनप्लस पेड गो 2 स्टाइलो भी लॉन्च करेगी। ये स्टाइलस खास इसी टैबलेट के लिए बनाया गया है। इसे सिर्फ 10 मिनट चार्ज करने पर आधे दिन तक लिख और पेंट कर सकते हैं।
स्मार्टफोन मेकर वनप्लस कल यानी 17 दिसंबर को भारतीय मार्केट में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 15R और मिड-रेंज टैबलेट 'वनप्लस पैड गो 2' लॉन्च करने जा रही है। कंपनी अपनी 12वीं एनिवर्सरी पर ये दोनों डिवाइसेज पेश करेगी। लॉन्च इवेंट बेंगलुरु में कल शाम 7:00 बजे होगा। वनप्लस 15R को स्नैपड्रैगन 8 जेन-5 प्रोसेसर, 7400mAh बैटरी और 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ उतारा जाएगा। इसकी कीमत 40,000 से 50,000 रुपए के बीच हो सकती है। इस प्राइस रेंज में स्नैपड्रैगन 8 जेन-5 प्रोसेसर वाला ये भारत में पहला स्मार्टफोन होगा। वहीं, 'वनप्लस पैड गो 2' को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300-अल्ट्रा प्रोसेसर और 10,050mAh की बैटरी के साथ उतारा जाएगा। टैबलेट की कीमत 20,000 रुपए के आसपास हो सकती है। वनप्लस 15R : स्पेसिफिकेशंस परफॉर्मेंस: वनप्लस 15R में परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 8 जेन-5 प्रोसेसर मिलेगा। यह मोबाइल चिपसेट 3 नैनोमीटर प्रोसेस पर बना ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जो 3.8GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है। ये पावरफुल और लैग फ्री प्रोसेसिंग देता है। वहीं, ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रेनो 830 GPU दिया गया है। फोन एंड्रॉइड 16 पर बेस्ड कलर OS 16 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा। इसमें LPDDR5X रैम मिलेगी, जो स्मूद मल्टीटास्किंग में मदद करती है। मोबाइल में UFS 4.1 स्टोरेज लगी है, जिससे फास्ट डेटा ट्रांसफर होता है। इसके अलावा फोन में NFC, WiFi 7 और ब्लूटूथ 5.4 का सपोर्ट मिलेगा। बैटरी: कंपनी ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है कि वनप्ल्स 15R को 7400mAh बैटरी के साथ पेश किया जाएगा। इसे चार्ज करने के लिए 80W सुपर VOOK चार्जिंग टेक्नीक मिलेगी। इससे पहले वनप्लस का कोई भी स्मार्टफोन इतनी बड़ी बैटरी के साथ नहीं आया है। हाल ही में लॉन्च हुआ वनप्लस 15 स्मार्टफोन 7300mAh बैटरी पर लॉन्च हुआ था। वनप्लस 15R की बैटरी को सिलीकॉन नैनोस्टेक टेक्नोलॉजी पर बनाया गया है। कंपनी का दावा है कि 4 साल बाद भी इसकी बैटरी हेल्थ 80% से कम नहीं जाएगी। कैमरा: फोटोग्राफी के लिए वनप्लस 15R के बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX906 मेन रियर सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन डिटेलमैक्स इंजन के साथ आएगा। इसमें अल्ट्रा क्लीयर मोड, क्लीयर बर्स्ट और क्लियर नाइट इंजन जैसे एडवांस फीचर्स मिलेंगे। डिस्प्ले: वनप्लस 15R में 28001272 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.83-इंच की 1.5K स्क्रीन मिलेगी। यह एमोलेड पैनल पर बनी डिस्प्ले 165Hz तक के हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगी। इसके साथ 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 450PPI ऑटो डिमिंग मिलेगी। कंपनी ने बताया कि मोबाइल TUV राइनलैंड इंटेलीजेंट आई केयर 5.0 सर्टिफाइड है, जो अंधेरे में भी इस्तेमाल से आंखों को नुकसान से बचाने में मदद करेगा। स्क्रीन में इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। वनप्लस पैड गो 2: स्पेसिफिकेशंस परफॉर्मेंस: वनप्लस पैड गो 2 को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 अल्ट्रा चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा। यह मिड रेंज में गेमिंग और डेली यूज के लिए अच्छी परफॉर्मेंस देता है। कंपनी का दावा है कि टैबलेट को 4 साल वाली फ्लुएंसी सर्टिफिकेशन मिल चुकी है, यानी लंबे समय तक स्मूद और भरोसेमंद परफॉर्मेंस मिलेगी। बैटरी: पावर बैकअप के लिए टैबलेट में 10,050mAh की बैटरी और 33 वॉट की सुपर VOOK फास्ट चार्जिंग मिलेगी। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज करने पर टैबलेट में 15 घंटे तक वीडियो चला सकते हैं, 53 घंटे म्यूजिक सुन सकते हैं या 60 दिन तक स्टैंडबाय पर रख सकते हैं। इसके साथ रिवर्स केबल चार्जिंग भी मिलेगी, यानी फोन या अन्य डिवाइस भी चार्ज कर सकते हैं। डिस्प्ले: फ्रंट में 12.1 इंच की बड़ी स्क्रीन है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 900 निट्स है। डिस्प्ले को TUV राइनलैंड इंटेलिजेंस आई केयर 4.0 सर्टिफिकेशन भी मिला है, यानी लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर आंखों को नुकसान नहीं होगा। स्क्रीन को खास तौर पर ओपन कैनवास मल्टीटास्किंग सॉफ्टवेयर के लिए ऑप्टीमाइज किया गया है, यानी स्प्लिट स्क्रीन और कई विंडो के बीच आसानी से स्विच कर सकेंगे। टैबलेट डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ आएगा। वनप्लस पेड गो 2 स्टाइलो कंपनी पहली बार वनप्लस पेड गो 2 स्टाइलो भी लॉन्च करेगी। ये स्टाइलस खास इसी टैबलेट के लिए बनाया गया है। इसे सिर्फ 10 मिनट चार्ज करने पर आधे दिन तक लिख और पेंट कर सकते हैं।
टेक कंपनी मोटोरोला आज (15 दिसंबर) भारतीय बाजार में नया प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन मोटोरोला एज 70 लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे शुरू होगा। स्मार्टफोन को भारत में अल्ट्रा-थिन डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। फोन सिर्फ 5.99mm पतला और इसका वजन 159 ग्राम होगा। इसमें एयरक्राफ्ट-ग्रेड एल्यूमिनियम फ्रेम, टेक्सचर्ड बैक पैनल और तीन पेनटोन-क्यूरेटेड कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। इसमें लिली पैड, गैजेट ग्रे और ब्रॉन्ज ग्रीन शामिल है। मोटोरोला एज 70 को 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 6.7 इंच डिस्प्ले के साथ उतारा जाएगा। इसमें IP68 और IP69 रेटिंग के साथ मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी मिलेगी। फोन की कीमत 35 हजार रुपए से शुरू हो सकती है। डिस्प्ले: मोटोरोला एज 70 में 6.7-इंच एक्सट्रीम एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। 1.5K पैनल पर बनी इस स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 4500निट्स तक जाती है। इसके साथ ब्राइटनेस और कलर क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट मिलेगा। स्क्रीन की सेफ्टी के लिए गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन जाएगी और स्मार्ट वाटर टच सपोर्ट भी मिलेगा, जिससे यह पानी या बारिश में भी टच रिस्पॉन्स दे पाएगा। कैमरा: फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP अल्ट्रा-वाइड + मैक्रो विजन सेंसर का डुअल सेटअप मिलेगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का क्वाड पिक्सल फ्रंट कैमरा रहेगा। कैमरा एप में कई मोटो AI फीचर्स मिलेंगे। इसमें AI एक्शन शॉट, AI अडेप्टिव स्टेबिलाइजेशन, AI ग्रुप शॉट और AI सिग्नेचर स्टाइल आदि। खास बात यह है कि फोन सभी लेंस से 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करेगा। परफॉरमेंस: मोटोरोला एज 70 में परफॉरमेंस के लिए स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 चिपसेट मिलेगा। इस प्रोसेसर के साथ आने वाला ये भारत में पहला स्मार्टफोन होगा। थर्मल मैनेजमेंट के लिए फोन में वेपोर कूलिंग चैंबर होगा। फोन एंड्रॉएड 16 पर बेस्ड हीलियो UI पर काम करेगा। इसके साथ ही ब्रांड 3 साल के OS अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट देगा। AI इंटीग्रेशन फोन की सबसे बड़ी खासियत मानी जा सकती है। इसमें गूगूल जेमिनी, माइक्रोसॉफ्ट कोपाइलेड, परप्लेक्सिटी और मोटो AI का मल्टी-प्लेटफार्म सपोर्ट देगा। डिवाइस में AI इमेज स्टूडिया, AI प्लेलिस्ट स्टूडियो और मोटो AI असिस्ट जैसी कई सुविधाएं मिलेंगी, जिसमें मेमोरी कैप्चर, लाइव ट्रांसक्रिप्शन, कॉन्टेक्स्टुअल सजेशंस और स्मार्ट समरीजेशन जैसे फीचर शामिल हैं। इसके अलावा फोन में गूगल फोटोज के सर्किल टू सर्च, मैजिक इरेजर और मैजिक एडिटर का भी सपोर्ट होगा। डिवाइस Smart Connect 3.0 के जरिए फोन को पीसी मिररिंग, डिवाइस के बीच ऐप कंटिन्यूटी और टीवी पर कंटेंट कास्टिंग जैसी सुविधाएं मिलेंगी। पावर बैकअप: फोन में पावर बैकअप कि लिए 5000mAh की सिलीकॉन-कार्बन बैटरी दी जाएगी। यह बैटरी 31 घंटे की लगातार वीडियो प्लेबैक क्षमता का दावा करती है। वहीं, फोन को चार्ज करने के लिए 68W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
टेक कंपनी मेटा ने इंस्टाग्राम में रील्स फीड को और पर्सनलाइज्ड बनाने के लिए नया योर एल्गोरिदम (Your Algorithm) फीचर लॉन्च किया है। ये फिलहाल अमेरका में लॉन्च किया गया है, जल्द ही अन्य देशों में रोलआउट किया जाएगा। नया फीचर यूजर्स को अपनी रील्स फीड पर पूरा कंट्रोल देता है। AI की मदद से यूजर्स देख सकेंगे कि इंस्टाग्राम का एल्गोरिदम उनके लिए कौन-कौन से टॉपिक्स चुन रहा है। ये आपके इंटरेस्ट के अनुसार वीडियो दिखाएगा, साथ ही आप खुद ही टॉपिक्स एड या रिमूव कर सकेंगे। कंपनी का कहना है कि इससे रेकमेंडेशंस और भी पर्सनल हो जाएंगी, खासकर जब आपकी पसंद बदलती रहती है। पहले इंस्टाग्राम पर नोट इंटरस्टेड (Not Interested) या स्नूज (Snooze) जैसे ऑप्शंस थे, लेकिन वो लिमिटेड थे। AI एक्टिविटी एनालाइज कर आपके इंटरेस्ट की लिस्ट बनाएगा इंस्टाग्राम का AI एल्गोरिदम आपकी हाल की एक्टिविटी जैसे- वॉच टाइम, लाइक्स, शेयर्स को एनालाइज करके टॉप इंटरेस्ट्स की लिस्ट बनाता है। उदाहरण के लिए, ये कह सकता है कि आप क्रिएटिविटी, स्पोर्ट्स, फिटनेस और स्केटबोर्डिंग में इंटरेस्टेड हैं। ये लिस्ट AI से जेनरेटेड समरी के साथ आती है, जो आपकी पसंद को आसान शब्दों में बताती है। अपनी पसंद के टॉपिक सिलेक्ट कर सकेंगे योर एल्गोरिदम फीचर के 4 बड़े फायदे भारत में इंस्टाग्राम के 400 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं, जो रील्स पर घंटों समय बिताते हैं। ये फीचर यहां क्रिएटर्स और छोटे बिजनेस को खास फायदा देगा। आगे एक्सप्लोर फीचर आएगा इंस्टाग्राम का कहना है कि यह सिर्फ शुरुआत है। आने वाले महीनों में योर एल्गोरिदम रील्स से आगे बढ़कर एक्सप्लोर टैब और एप के अन्य सेक्शंस में भी अवेलेबल होगा। Threads एप पर भी कुछ ऐसा प्लान है। कंपनी का टारगेट है कि आने वाले समय में यूजर्स को यह पूरा अधिकार मिले कि वो अपने पसंद के हिसाब से कंटेंट देख सके, न कि वो कंटेंट जो इंस्टाग्राम उन्हें दिखाता है।
क्रिसमस और नए साल के तोहफे खरीदने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने खरीदारी का काफी काम एआई चैटबॉट्स के हवाले कर रखा है। चैटबॉट्स सुनते हैं कि यूजर क्या चाहता है, प्रोडक्ट्स की छंटनी करते हैं और उनकी तुलना में मदद करते हैं। शॉपिफाई के एक सर्वे के मुताबिक हॉलिडे सीजन में अमीर देशों में दो तिहाई कंज्यूमर और 18-24 वर्ष की आयु के 15-20% लोग शॉपिंग के लिए एआई से मदद लेने का प्लान बना रहे हैं। 2030 तक 450 लाख करोड़ तक की शॉपिंग चैटबॉट्स से होगी मैकिन्जी ने एक स्टडी में पाया कि अमेरिका में चैटजीपीटी जैसे टूल्स का सामान्य रिसर्च के बाद दूसरा सबसे आम उपयोग शॉपिंग की सलाह में किया जाता है। मैकिन्जी का अनुमान है, 2030 तक 270 लाख करोड़ रु. से 450 लाख करोड़ रुपए तक की शॉपिंग चैटबॉट्स के माध्यम से होगी। ओपन एआई ने शॉपिफाई और एटसी से उनके चैटबॉट्स के जरिए व्यवसायियों को अपने प्रोडक्ट्स बेचने की अनुमति देने के लिए करारकिया है। इसके बदले में फीस ली जाएगी। गूगल की नजर भी इस बाजार पर है। अमेजन ने ओपन एआई के एजेंट्स को सूचनाएं लेने से ब्लॉक किया अमेरिका में यूजर अपने एआई टूल्स से दुकानों का स्टॉक चेक करने, मूल्य देखने और खरीदारी करने के लिए कह सकते हैं। कई ई-कॉमर्स वेबसाइट्स उनके और उनके कस्टमर के बीच एआई एजेंट्स होने से भड़क गई हैं। अमेजन ने ओपन एआई के एजेंट्स को सूचनाएं लेने से ब्लॉक कर दिया है। वह परप्लेक्सिटी पर मुकदमा चला रही है। उसका दावा है कि परप्लेक्सिटी का कॉमेट ब्राउजर मानव के रूप में अमेजन की वेबसाइट के आसपास मंडराता है। वॉलमार्ट के प्रोडक्ट्स चैटजीपीटी से खरीदे जा सकेंगे वहीं अक्टूबर में वॉलमार्ट ने बताया कि जल्द ही उसके प्रोडक्ट्स चैटजीपीटी से सीधे खरीदे जा सकेंगे। मिजुहो बैंक के एनालिस्ट मानते हैं,वॉलमार्ट की वेबसाइट पर चार प्रतिशत विजिट दूसरों के हवाले से हुई हैं। एआई फैशन शॉपिंग टूल डेड्रीम की फाउंडर जूली बोर्नस्टीन कहती हैं, कुछ वस्तुओं की सर्चिंग के लिए अन्य माध्यमों के मुकाबले चैटबॉट्स अधिक सहायक हैं। वे वैक्यूम क्लीनर जैसे स्पष्ट और तुलनात्मक स्पेसिफिकेशन के प्रोडक्ट में बेहतर हैं। कॉस्मेटिक्स जैसे स्पेसिफिकेशन और निजी पसंद वाले प्रोडक्ट के मामले में ठीक-ठाक हैं। लेकिन वे फैशन जैसे पर्सनल क्षेत्र में अधिकतर मौकों पर गलती करते हैं। मानवीय संपर्क का महत्व भी एआई से ऑनलाइन शॉपिंग में बदलाव के कारण वास्तविक स्टोर्स को अहमियत मिली है। शानदार डिस्प्ले और आकर्षक असिस्टेंट वाली दुकानों के जरिए कंपनियों को स्वयं को पेश करने का एक अन्य रास्ता मिला है। इस साल शॉपिफाई सर्वे में तीन चौथाई लोगों ने बताया कि वे शॉपिंग करते हुए मानवों से संवाद को महत्व देते हैं। यह 2024 के मुकाबले पचास फीसदी अधिक है।
महिंद्रा XUV 700 का फेसलिफ्ट मॉडल 5 जनवरी को भारत में लॉन्च होगा। महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने आज (12 दिसंबर) बताया कि कार की बुकिंग 15 दिसंबर से शुरू होगी। इसका टीजर जारी हो चुका है। खास बात ये है कि अपकमिंग प्रीमियम SUV ट्रिपल डिस्प्ले सेटअप के साथ XUV 7XO नाम से आएगी। वर्तमान में महिंद्रा XUV700 की कीमत 13.66 लाख रुपए से 23.71 लाख रुपए (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। अपकमिंग 2026 महिंद्रा XUV 7XO की कीमत इससे ज्यादा रखी जा सकती है। इसका मुकाबला महिंद्रा स्कॉर्पियो एन, टाटा सफारी, हुंडई अल्कजार और MG हेक्टर प्लस से होगा। डिजाइन: नए डुअल-पॉड LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स नई 2026 महिंद्रा XUV 7XO को टेस्टिंग के दौरान पहले भी कई बार भारतीय सड़कों पर देखा जा चुका है। इस के फ्रंट में अपराइट मल्टी-स्लेट ग्रिल, नए डुअल-पॉड LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, शार्प एयर डैम और चौड़ी स्किड प्लेट के साथ न्यू डिजाइन बंपर दिया जाएगा। साइड में 18 इंच के नए अलॉय व्हील्स मिल सकते हैं। वहीं, रियर में कनेक्टेड LED टेललाइट और नए डिजाइन का बंपर मिलेगा। इस SUV को नए मोनोटोन और डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन के साथ उतारा जा सकता है। इंटीरियर और फीचर: ट्रिपल-डिस्प्ले सेटअप रियर वेंटिलेटेड सीटें XUV 7XO का इंटीरियर पहले जारी हुए स्पाय शॉट में नजर चुका है। महिंद्रा कार को नई टेक्नोलॉजी अपग्रेड के साथ उतारेगी। इसमें XEV 9e और अपकमिंग XEV 9S की तरह नया ट्रिपल-डिस्प्ले सेटअप दिया जाएगा। केबिन में लाइट कलर थीम के साथ बेज कलर्ड सीटें पहले की तरह मिलेंगी। फेसलिफ्ट XUV 7XO कार में नए ट्रिपल-स्क्रीन लेआउट के अलावा मसाजिंग फ्रंट सीटें, रियर वेंटिलेटेड सीटें (6-सीटर वैरिएंट), अपग्रेडेड 16-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और एक अतिरिक्त वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। कार में स्लाइडिंग मिडल रो सीटें भी मिल सकती है। इसके अलावा पहले की तरह स्टैंडर्ड मॉडल वाले फीचर मिलेंगे, जिसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, मेमोरी के साथ पावर्ड ड्राइवर सीट और डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल शामिल हैं। 2026 महिंद्रा XUV 7XO: सेफ्टी फीचर्स सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग (6 स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), ऑटो हेडलैंप, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), चाइल्ड आईएसओफिक्स माउंट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और लेवल 2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। इसमें ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट और फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग फीचर शामिल है। परफॉर्मेंस: डीजल इंजन के साथ ऑल व्हील ड्राइव ऑप्शन महिंद्रा XUV 7XO में मौजूदा मॉडल वाले इंजन ऑप्शन दिए जा सकते हैं। इसमें एक 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 200PS की पावर और 380Nm का टॉर्क जनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात करें तो इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। इसं इंजन के साथ फ्रंट व्हील ड्राइव का ऑप्शन मिलता है। वहीं, दूसरा 2.2 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा, जो 185PS की पावर और 450Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ भी 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। डीजल इंजन के साथ फ्रंट व्हील ड्राइव और ऑटोमेटिग गियरबॉक्स के साथ ऑल व्हील ड्राइव का ऑप्शन मिलेगा।
BMW के सब ब्रांड मिनी इंडिया ने आज (12 दिसंबर) भारतीय बाजार में नई मिनी कूपर S कन्वर्टिबल लॉन्च कर दी है। कंपनी की पिछले तीन महीनों में भारत आने वाली ये तीसरी कार है। इससे पहले अक्टूबर में JCW All4 और नवंबर में कंट्रीमैन SE All4 लॉन्च हुई थी। ये भारत में सबसे सस्ती कन्वर्टिबल कार है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 58.50 लाख रुपए है। कंपनी इसे फुली कंप्लीट बिल्ट यूनिट (CBU- यानी पूरी तरह से बनी बनाई) के रूप में बेचेगी। कंपनी का दावा है कि कार सिर्फ 6.9 सेकंड में 0-100kmph की रफ्तार पकड़ सकती है। कार में सबसे खास फीचर इसका इलेक्ट्रिक फैब्रिक रूफ है, जो 30kmph स्पीड पर 18 सेकंड में पूरी तरह खुल सकता है और 15 सेकंड में बंद हो सकता है। साथ ही 'सनरूफ मोड' में ये थोड़ा-सा पीछे खिसक सकता है, जिससे ओपन-एयर ड्राइविंग का एक्सपीरियंस ले सकते हैं। इसका मुकाबला फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई से है। एक्सटीरियर डिजाइन: 18-इंच अलॉय व्हील्स स्टैंडर्ड कार का लुक मिनी की आइकॉनिक स्टाइल पर बेस्ड है। फ्रंट में सर्कुलर LED हेडलाइट्स के साथ DRLs लगी हैं, और ऑक्टागोनल ग्रिल का आउटलाइन है, जो बीच में बॉडी-कलर्ड ट्रिम से अलग है। नीचे एयर डैम दिया गया है। साइड प्रोफाइल में 18-इंच अलॉय व्हील्स स्टैंडर्ड हैं और चारों तरफ प्लास्टिक क्लैडिंग लगी है, जो स्पोर्टी फील देती है। रियर में ट्रेडिशनल यूनियन जैक LED टेललाइट्स हैं और टेलगेट नीचे खुलती है जो 80kg तक वजन सहन कर सकती है। ये एक टेम्पररी सीट की तरह काम आती है। इस पर रेड 'S' बैजिंग भी लगी है। कलर ऑप्शंस में ब्लैक, व्हाइट और रेड जैसे स्टैंडर्ड शेड्स मिलेंगे। इंटीरियर डिजाइन: 9.4-इंच OLED टचस्क्रीन कार का केबिन प्रीमियम और मॉडर्न फील वाला है। फ्रंट सीट्स पावर्ड हैं और ड्राइवर सीट में मसाज फंक्शन भी मिलता है। डैशबोर्ड पर नया निटेड ब्लैक-एंड-बेज कलर स्कीम है, जो लग्जरी टच देता है। सेंटर में 9.4-इंच OLED टचस्क्रीन लगी है, जो वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करती है। स्टीयरिंग व्हील स्पोर्टी डिजाइन का है, लेकिन स्पेसिफिक डिटेल्स नहीं बताई गईं। सनरूफ की जगह फैब्रिक रूफ ही है, जो 'सनरूफ मोड' में काम करता है। बूट स्पेस 215 लीटर है, जो रूफ डाउन होने पर 160 लीटर रह जाता है। ये 4-सीटर केबिन है, जो लॉन्ग ड्राइव्स के लिए कम्फर्टेबल है। फीचर्स: हेड-अप डिस्प्ले और वायरलेस चार्जर कार में कई एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं। कम्फर्ट के लिए हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर और एम्बिएंट लाइट प्रोजेक्शन डैशबोर्ड पर मिलेगा। कन्वीनियंस में रियर-व्यू कैमरा और हरमन कार्डन साउंड सिस्टम है, जो म्यूजिक लवर्स को पसंद आएगा। एडवांस्ड फीचर्स में OLED स्क्रीन के साथ कनेक्टेड कार टेक शामिल है। ये सब मिलकर कार को फन-टू-ड्राइव बनाते हैं, खासकर कन्वर्टिबल यूजर्स के लिए। परफॉर्मेंस: 204hp पावरफुल इंजन 237kmph टॉप स्पीड मिनी कूपर S कन्वर्टिबल में परफॉर्मेंस के लिए 2-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 204hp की पावर और 300Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ फ्रंट-व्हील ड्राइव सेटअप पर चलती है। कंपनी का दावा है कि कार 0-100kmph की स्पीड सिर्फ 6.9 सेकंड में हासिल कर सकती है और इसकी टॉप स्पीड 237kmph है। माइलेज की ऑफिशियल फिगर नहीं बताई गई है, लेकिन प्रीमियम कन्वर्टिबल्स में ये 10-12kmpl के आसपास रहता है। सेफ्टी फीचर्स: रियर कैमरा और मल्टीपल एयरबैग्स सेफ्टी पर फोकस कम लगता है, क्योंकि डिटेल्स लिमिटेड हैं। स्टैंडर्ड फीचर्स में ABS, EBD, मल्टीपल एयरबैग्स और ESC जैसे बेसिक सिस्टम्स मिलेंगे। रियर-व्यू कैमरा भी है, जो पार्किंग में मदद करता है, लेकिन लेवल-2 ADAS या एडवांस्ड ड्राइवर असिस्ट जैसे फीचर्स का जिक्र नहीं है। मिनी का कहना है कि ये यूरो NCAP स्टैंडर्ड्स पर बेस्ड है, इसलिए बेसिक सेफ्टी कवर रहती है।
टाटा मोटर्स की हाल ही में लॉन्च हुई SUV सिएरा भारत में सबसे ज्यादा माइलेज वाली पेट्रोल कार बन गई है। कार ने इंदौर के नेट्रैक्स टेस्ट ट्रैक पर 30 नवंबर को हुए टेस्ट में 29.9kmpl का माइलेज हासिल किया, जो फ्यूल एफिशिएंसी का नया रिकॉर्ड है। इससे पहले ये रिकॉर्ड फॉक्सवैगन टाइगुन (29.8kmpl) के नाम था। हाइपरियन पेट्रोल इंजन वाली इस SUV ने लगभग 800 किमी की दूरी तय की, जो इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया। यही नहीं कार ने 222kmph की टॉप स्पीड भी हासिल की। नेट्रैक्स ट्रैक पर लगातार 12 घंटे चलाई कार नेट्रैक्स ट्रैक पर टेस्ट 30 नवंबर को किया गया। इसमें पिक्सल मोशन की टीम के प्रोफेशनल ड्राइवर्स ने कार को सुबह 7 से शाम 7 बजे तक लगातार 12 घंटे तक चलाया गया। हालांकि, ड्राइवर बदलने के लिए छोटे-छोटे ब्रेक लिए गए, लेकिन बाकी समय कार लगातार चलती रही। टेस्ट के लिए नेट्रैक्स का बंद ट्रैक इस्तेमाल किया गया, जहां ट्रैफिक, सिग्नल या रोड की खराबी जैसी परेशानियां नहीं थीं। एवरेज स्पीड 65-70kmph रखी गई, ताकि इंजन अपने बेस्ट RPM रेंज में काम कर सके। कुल दूरी करीब 800 किलोमीटर रही। टाटा ने कहा है कि ये आंकड़े कंट्रोल्ड कंडीशंस में हैं, रियल-वर्ल्ड में माइलेज कम हो सकता है। टाटा का नया 1.5 लीटर हाइपरियन टर्बो-पेट्रोल इंजन टाटा सिएरा 3 इंजन ऑप्शन का साथ आती है। कार में जिस इंजन का टेस्ट किया वह टाटा का नया डेवलप किया गया 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर TGDi हाइपरियन टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 160PS की पावर और 255Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें एडवांस्ड कम्बशन सिस्टम, लो-फ्रिक्शन पार्ट्स और ब्रॉड टॉर्क बैंड है, जो फ्यूल को लंबे समय तक स्टेबल रखता है। ये इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। टेस्ट के दौरान कार ने 222kmph की टॉप स्पीड भी हासिल की, लेकिन ग्राहकों की सेफ्टी के लिए ये स्पीड 190kmph तक लिमिटेड होगी। सिएरा में अन्य दो इंजन ऑप्शन भी हैं, जिनमें 106PS पावर वाला 1.5 लीटर NA पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का डीजल इंजन शामिल है। टाइगुन ने बनाया था 29.8kmpl के माइलेज का रिकॉर्ड इससे पहले फॉक्सवैगन टाइगुन के 1.0 TSI इंजन ने 2024 में 24 घंटे के रन में 29.8kmpl का माइलेज हासिल कर रिकॉर्ड बनाया था, जिसमें 1,300 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय की गई थी। टाटा सिएरा ने कम समय में ही इसे पीछे छोड़ दिया। दोनों ही टेस्ट नेट्रैक्स पर हुए थे, जहां कंस्टेंट स्पीड पर मॉडर्न टर्बो-पेट्रोल इंजन की ताकत दिखी। लेकिन एक्सपर्ट्स कहते हैं कि ये फिगर्स सिटी या हाईवे पर वैलिड नहीं, जहां ब्रेकिंग और ट्रैफिक माइलेज को 20-25% तक कम कर देते हैं। ये खबर भी पढ़ें 22 साल बाद मॉडर्न लुक में टाटा सिएरा लॉन्च: शुरुआती कीमत ₹11.49, तीन स्क्रीन वाली टाटा की पहली SUV, हुंडई क्रेटा को टक्कर देगी टाटा मोटर्स ने आज (25 नवंबर) अपनी मोस्ट अवेटिंग SUV सिएरा को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। सिएरा टाटा के लिए एक आइकॉनिक नाम है, जिसे 2003 में बंद कर दिया गया था। अब 22 साल बाद सिएरा ने मॉडर्न स्टाइल और फीचर के साथ वापसी की है। कार में 360 कैमरा और लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। नई सिएरा की इंट्रोडक्टरी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपए रखी गई है। इसकी बुकिंग 16 दिसंबर से शुरू होगी और डिलीवरी 15 जनवरी से की जाएगी। पूरी खबर पढ़ें...
एपल ने भारत में अपना पांचवां रिटेल स्टोर आज (11 दिसंबर) नोएडा के DLF मॉल ऑफ इंडिया में ओपन कर दिया है। यह दिल्ली NCR का दूसरा स्टोर है, दिल्ली में पहला स्टोर अप्रैल 2023 में खुला था। वहीं, 2025 में बेंगलुरु (2 सितंबर) और पुणे (4 सितंबर) के बाद एपल का भारत में यह तीसरा स्टोर ओपन हुआ है। CEO टिम कुक ने कहा था कि भारत में मुंबई-दिल्ली के अलावा 4 और स्टोर खोले जाएंगे। नोएडा स्टोर में आईफोन 17 सीरीज, M5-पावर्ड मैकबुक प्रो और 14 मैकबुक प्रो जैसे लेटेस्ट प्रोडक्ट्स मिलेंगे। कस्टमर्स नए फीचर्स ट्राई कर सकेंगे। स्पेशलिस्ट, क्रिएटिव्स, जीनियस और बिजनेस टीम्स एक्सपर्ट सपोर्ट देंगे। भारत में सबस महंगा स्टोर, मंथली किराया 45 लाख नोएडा का एपल का पांचवा रिटेल स्टोर भारत का सबसे महंगा स्टोर है। CRE मैट्रिक्स के सब-लीज डाक्यूमेंट्स से पता चला है कि, स्टोर का मंथली किराया लगभग 45.3 लाख रुपए है। एपल ने DLF मॉल ऑफ इंडिया के ग्राउंड फ्लोर पर 8,240 वर्ग फुट जगह ली है। लीज का पहला साल रेंट-फ्री रहेगा और इसके बाद कंपनी 263.15 रुपए प्रति स्क्वॉयर फीट के हिसाब से किराया देगी। इससे हर महीने करीब 45 लाख रुपए और सालाना लगभग 5 करोड़ रुपए से ज्यादा का भुगतान करना होगा। पूरे लीज पीरियड में किराया लगभग 65 करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है। नोएडा एपल स्टोर क्यों खास है? नोएडा सेक्टर-18 स्थित DLF मॉल ऑफ इंडिया में खोला गया एपल स्टोर खास तौर पर युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है, क्योंकि नोएडा एक ऐसा शहर है, जहां देश के कई हिस्सों से लोग काम और नौकरी के लिए रहते हैं। यहां यूपी और दिल्ली के अलावा बिहार, उत्तराखंड, झारखंड और बंगाल से भी लोग बसे हुए हैं। शहर में युवा आबादी अच्छी-खासी है, जो IT और अन्य कंपनियों में काम कर रही है। इसलिए स्टोर युवाओं को एपल के प्रोडक्ट्स से जोड़ने और उन्हें कंपनी के करीब लाने में मदद कर सकता है। भारत में तेजी से बढ़ रही एपल की ग्रोथ एपल के लिए भारत लगातार महत्वपूर्ण बाजार के रूप में उभरा है। मार्केट ट्रैकर IDC के अनुसार, 2025 में कंपनी देश में 15 करोड़ आईफोन बेच सकती है। इससे एपल का मार्केट शेयर पहली बार 10% से ऊपर जा सकता है। सितंबर तिमाही में एपल भारत का चौथा सबसे बड़ा स्मार्टफोन विक्रेता बना, जहां कंपनी ने लगभग 5 मिलियन यूनिट की बिक्री के साथ 25% सालाना वृद्धि दर्ज की। कुक ने हाल के कई एनालिस्ट कॉल में भारत को स्टैंडआउट मार्केट बताया है जहां कंपनी ने लगातार 15 तिमाहियों से रिकॉर्ड राजस्व हासिल किया है। स्टोर में 'टुडे एट एपल' सेशन्स भी होंगे नोएडा स्टोर में 'टुडे एट एपल' सेशन्स का आयोजन होंगे, जो पूरी तरह फ्री होंगे। इन सेशन्स में एपल के क्रिएटिव्स ग्राहकों को डिजिटल आर्ट, स्टोरीटेलिंग, प्रोडक्टिविटी और कोडिंग जैसे विषयों पर वर्कशॉप्स देंगे। ये सेशन्स उन लोगों के लिए खास होंगे जो अपने एपल डिवाइसेज का बेहतर इस्तेमाल सीखना चाहते हैं या कुछ नया और रचनात्मक करना चाहते हैं। गैजेट्स खरीद सकेंगे और सर्विस भी मिलेगी
किआ मोटर्स इंडिया ने आज (10 दिसंबर) भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर मिड साइज SUV किआ सेल्टोस का न्यू जनरेशन मॉडल रिवील कर दिया है। कंपनी ने कार में न सिर्फ अंदर और बाहर के डिजाइन में बदलाव किए हैं, बल्कि कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में इसे कॉम्पिटिटिव बनाए रखने के लिए अपग्रेड फीचर भी दिए गए हैं। कार में सेफ्टी के लिए 21 ऑटोनोमस लेवल-2 एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS) फीचर्स दिए गए हैं। इसमें स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, फ्रंट कॉलिजन अवॉइडेंस असिस्ट, लेन कीपिंग असिस्ट, पार्किंग कॉलिजन अवॉइडेंस असिस्ट रिवर्स और क्लस्टर में ब्लाइंड व्यू मॉनिटर जैसे फीचर्स शामिल है। नई 2026 किआ सेल्टोस की बुकिंग 11 दिसंबर को रात 12 बजे से शुरू होगी। आप इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन 25,000 रुपए टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं। कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.20 लाख रुपए हो सकती है, जिसका खुलासा 2 जनवरी को होगा। नई SUV की डिलीवरी जनवरी के बीच से शुरू होगी। इसका मुकाबला टाटा सिएरा, हुंडई क्रेटा, मारुति विक्टोरिस, फॉक्सवैगन टाइगन और स्कोडा कुशाक से है। एक्सटीरियर: 4.4 मीटर लंबाई के साथ सेगमेंट में सबसे बड़ी कार में से एक न्यू जनरेशन किआ सेल्टोस में कंपनी की नई डिजाइन थीम अपनाई गई है, जिससे यह मौजूदा मॉडल से अलग नजर आती है। इसका लुक पहले से कहीं ज्यादा बोल्ड, शार्प और प्रीमियम हो गया है। कार ब्रांड के K3 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। कार का साइज बढ़ाया गया है। ये अब पहले से 95mm लंबी और 30mm चौड़ी हो गई है। इसका व्हील बेस 80mm बढ़ाया गया है। हालांकी हाइट 10mm घटाई गई है। वहीं, बूट स्पेस में 14 लीटर की बढ़ोतरी हुई है, जिससे ये 4.4 मीटर लंबाई के साथ अब सेगमेंट में सबसे बड़ी कार में से एक हो गई है। इंटीरियर: 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और पैनोरमिक सनरूफ 2026 किआ सेल्टोस में कई नए फीचर दिए गए हैं जिसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के लिए डुअल 12.3-इंच डिस्प्ले शामिल है। इसमें 5-इंच स्क्रीन भी दी गई है जो इन दोनों स्क्रीन के बीच में पोजिशन की गई है। इसके अलावा इसमें मेमोरी सेटिंग्स के साथ 10-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, फ्रंट और रियर डैशकैम, डुअल-ज़ोन ऑटो एसी, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, फ्रंट सीट वेंटिलेशन, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर भी दिए गए हैं। सेफ्टी: 6 एयरबैग स्डैंडर्ड और लेवल-2 ADAS फीचर्स सेफ्टी के लिए कार में 6 एयरबैग स्डैंडर्ड, फ्रंट, साइड और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल स्टार्ट असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम और लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) दिया गया है। परफॉर्मेंस: तीन इंजन और पांच ट्रांसमिशन ऑप्शन 2026 किआ सेल्टोस में मैकेनिकली कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 3 इंजन और पांच ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें एक नया 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर टर्बो GDI पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 160 PS की पावर और 253 NM का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो इस इंजन के साथ 6 स्पीड iMT और 7 स्पीड DCT का ऑप्शन मिलता है। कार के साथ 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर एडवांस्ड स्मार्टस्ट्रीम नॉर्मल पेट्रोल इंजन भी दिया गया है, जो 115 PS की पावर और 144 NM का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को दो ट्रांसमिशन ऑप्शन 6 स्पीड मैनुअल (6MT) और IVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। इसके अलावा 1.5 लीटर का एक 4 सिलेंडर रिफाइंड CRDi VGT डीजल इंजन का ऑप्शन भी दिया गया है। ये इंजन 116 PS की पावर और 250 NM का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6iMT और 6AT गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।

