डिजिटल समाचार स्रोत

इंस्टाग्राम के 1.75 करोड़ यूजर्स का डेटा लीक:फोन नंबर-ईमेल डार्क वेब पर बिक रहा; भारत में सबसे ज्यादा यूजर, अपना अकाउंट ऐसे बचाएं

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के 1.75 करोड़ से ज्यादा यूजर्स का पर्सनल डेटा लीक हो गया है। ये जानकारी साइबर क्रिमिनल्स के हाथ लग गई है। एंटीवायरस सॉफ्टवेयर फर्म मालवेयरबाइट्स की रिपोर्ट के मुताबिक लीक डेटा में यूजरनेम, घर का पता, फोन नंबर, ईमेल एड्रेस जैसी चीजें शामिल हैं। कंपनी ने कहा कि ये डेटा डार्क वेब पर बिक रहा है और इससे फिशिंग या अकाउंट हैकिंग जैसे खतरे बढ़ सकते हैं। 2024 में हुई सुरक्षा चूक से डेटा लीक मालवेयरबाइट्स ने अपने कस्टमर्स को ईमेल में बताया कि ये लीक उनकी रूटीन डार्क वेब स्कैन में पकड़ा गया। ये 2024 में इंस्टाग्राम के API (एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस, जो ऐप्स को एक-दूसरे से कनेक्ट करता है) से जुड़ा है। कंपनी ने कहा कि इस डेटा से साइबर क्रिमिनल्स यूजर्स को नुकसान पहुंचा सकते हैं। भारत सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकता है स्टेटिस्टा के मुताबिक भारत में इंस्टाग्राम के अक्टूबर 2025 तक सबसे ज्यादा यूजर्स 48 करोड़ यूजर्स हैं। यहां फेसबुक और वॉट्सऐप के भी 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं, जो मेटा का सबसे बड़ा बाजार है। लीक डेटा में भारत के यूजर्स की जानकारी भी हो सकती है, जिससे भारतीय यूजर्स के लिए खतरा बढ़ सकता है। हैकर्स कैसे कर सकते हैं इस डेटा का इस्तेमाल? यह लीक सिर्फ इंस्टाग्राम तक सीमित नहीं रहेगा। एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि लीक हुए क्रेडेंशियल्स (लॉगिन डीटेल्स) का इस्तेमाल करके हैकर्स: फिशिंग : आपको फर्जी ईमेल या मैसेज भेजकर फंसा सकते हैं। अकाउंट टेकओवर: आपका अकाउंट हाईजैक कर सकते हैं। क्रेडेंशियल स्टफिंग: अगर आप बाकी जगह (जैसे फेसबुक, नेटफ्लिक्स या बैंक) भी वही पासवर्ड इस्तेमाल करते हैं, तो हैकर्स वहां भी सेंध लगा सकते हैं। मेटा ने डेटा ब्रीच के आरोपों को नकारा मेटा के प्रवक्ता ने डेटा ब्रीच की बात को नकारा है। उन्होंने कहा हमने एक समस्या को ठीक कर लिया है जिसकी वजह से कोई बाहरी पार्टी कुछ इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए पासवर्ड रीसेट ईमेल भेजने का अनुरोध कर पा रही थी। हमारे सिस्टम में कोई डेटा ब्रीच नहीं हुआ है और लोगों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स सुरक्षित हैं।

दैनिक भास्कर 11 Jan 2026 3:47 pm

ऑफिस के काम में इंसानों को पीछे छोड़ देगा AI:ओपनएआई असली कामकाज से ट्रेंड कर रहा नया AI मॉडल, नौकरियां जा सकती है

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में अब तक का सबसे बड़ा बदलाव होने जा रहा है। ये सीधे तौर पर ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों की नौकरियों पर असर डाल कर सकता है। वायर्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई एक एडवांस सिस्टम तैयार कर रही है। ये ऑफिस के रोजमर्रा के लगभग हर काम को इंसानों से ज्यादा सटीक और बेहतर तरीके से करने में खुद-ब-खुद सक्षम होगा। इंसानों के असली कामकाज के डेटा से ट्रेनिंग दी जा रही इस मॉडल को तैयार करने के लिए ओपनएआई इंसानों के असली कामकाज के डेटा का इस्तेमाल कर रहा है। कंपनी ने इसके लिए 'हैंडशेक एआई' कंपनी के साथ पार्टनरशिप की है। इसके तहत अलग-अलग प्रोफेशन के कॉन्ट्रैक्टर्स से उनके पुराने और मौजूदा ऑफिस वर्क का डेटा जुटाया जा रहा है। इससे AI सीखेगा कि असल दुनिया में टास्क कैसे पूरे किए जाते हैं। ओपनएआई ने कॉन्ट्रैक्टर्स से दो तरह का डेटा मांगा है… कंपनी ने कॉन्ट्रैक्टर्स से कहा है कि वे उन जटिल कामों का डेटा दें जिन्हें पूरा करने में घंटों या दिनों का समय लगता है। ओपनएआई यह देखना चाहता है कि उसके ट्रेंड किए गए नए AI मॉडल्स इंसानों के मुकाबले कितने बेहतर तरीके से काम कर सकते हैं। कंपनी ने डेटा सिक्योरिटी का भी ध्यान रखा है कॉन्ट्रैक्टर्स को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि डेटा अपलोड करने से पहले वे 'प्रोपराइटरी' (कंपनी की निजी) और 'पर्सनली आइडेंटिफिएबल' (पहचान बताने वाली) जानकारी को हटा दें। इंसानों से बेहतर तरीके से काम कर सकेगा AI टेक इंडस्ट्री के कई एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि एआई के बढ़ते इस्तेमाल से 'वाइट कॉलर जॉब्स' (ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारी) के लिए मुश्किल पैदा हो सकती है। ओपनएआई का अंतिम लक्ष्य 'आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस' (AGI) हासिल करना है। इन 5 सेक्टरों पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ सकता है 1. डेटा एंट्री और एडमिनिस्ट्रेटिव रोल्स: AI अब डेटा को इंसानों से ज्यादा तेजी और सटीकता से प्रोसेस कर सकता है। जो लोग एक्सेल शीट मैनेज करने, शेड्यूलिंग करने या डेटा ऑर्गेनाइज करने का काम करते हैं, उनके काम को एआई एजेंट्स पूरी तरह टेकओवर कर सकते हैं। 2. कंटेंट राइटिंग और बेसिक कोडिंग: जूनियर डेवलपर्स और बेसिक कंटेंट राइटर्स के लिए आने वाला समय कठिन हो सकता है। कंपनियां अभी एक सीनियर डेवलपर/राइटर और AI की मदद से पूरी टीम का काम निकाल रही हैं। आने वाले समय में AI और बेहतर हो जाएगा। 3. कस्टमर सपोर्ट और कॉल सेंटर्स: चैटबॉट्स अब पहले से कहीं ज्यादा 'इंसानी' हो गए हैं। ओपनएआई जिस तरह से 'रियल-वर्ल्ड' डेटा पर ट्रेनिंग दे रहा है, उससे एआई अब कस्टमर की शिकायतों को समझना और उनका समाधान करना सीधे तौर पर सीख जाएगा। 4. लीगल और पैरालीगल वर्क: कानूनी दस्तावेजों को पढ़ना, उनमें से जरूरी पॉइंट्स निकालना और रिसर्च करना एआई के लिए आसान हो गया है। जूनियर वकील या रिसर्चर्स जो केस स्टडीज और ड्राफ्टिंग का काम करते हैं, एआई उनके घंटों का काम मिनटों में कर सकता है। 5. फाइनेंस और अकाउंटिंग: बहीखाता, टैक्स कैलकुलेशन और ऑडिटिंग जैसे कामों में AI का दखल बढ़ रहा है। अकाउंटिंग फर्म्स अब बड़े पैमाने पर एआई टूल्स का इस्तेमाल कर रही हैं। इससे बेसिक अकाउंटेंट्स की जरूरत कम हो रही है। एक्सपर्ट बोले- टिके रहने के लिए स्किल्स बढ़ानी होगी 1. एआई को पार्टनर बनाएं: सबसे जरूरी है कि आप अपने क्षेत्र से जुड़े एआई टूल्स को चलाना सीखें। अगर आप राइटर हैं तो चैटजीपीटी, जेमिनी, ग्रॉक जैसे टूल्स का सही इस्तेमाल आना चाहिए। कोडर हैं तो को-पायलट और डिजाइनर हैं तो मिडजर्नी जैसे टूल्स आने चाहिए। 2. 'सॉफ्ट स्किल्स' पर फोकस: AI डेटा प्रोसेस कर सकता है, लेकिन वह भावनाएं नहीं समझ सकता। टीम मैनेजमेंट, नेगोशिएशन और लीडरशिप ऐसे गुण हैं जिनकी जरूरत हर कंपनी को रहेगी। टीम को मुश्किल समय में संभालना अभी इंसान ही कर सकता है। 3. क्रिटिकल थिंकिंग: एआई कई बार गलत जानकारी देता है। ऐसे में 'क्रिटिकल थिंकिंग' जरूरी है। एआई के आउटपुट को चेक करना और उसे कंपनी की जरूरत के हिसाब से ढालना। समस्या को पहचानना और उसका यूनिक समाधान सोचना भी AI से आगे रखेगा। 4. लगातार सीखना: अब वो दौर गया जब एक बार डिग्री ले ली और पूरी लाइफ नौकरी चल गई। तकनीक हर 6 महीने में बदल रही है। खुद को 'अपस्किल' करते रहें। इंडस्ट्री में हो रहे बदलावों पर नजर रखें। जितना अपडेटेड रहेंगे, उपयोगिता उतनी ही बनी रहेगी।

दैनिक भास्कर 11 Jan 2026 2:54 pm

सूरज की भयंकर लपटें और एक रिकॉर्ड; पहली बार कैमरे में कैद हुआ कुछ ऐसा, जिसे देख कांप गए वैज्ञानिक

Science News: क्या आप जानते हैं कि सूरज पर कुछ ऐसे हिस्से भी हैं जो लगातार आग उगलते रहते हैं? वैज्ञानिकों ने सूर्य के एक ऐसे ही हिस्से पर लगातार 94 दिनों तक नजर रख कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.

ज़ी न्यूज़ 11 Jan 2026 1:01 pm

स्पेन में 40,000 साल से बंद 'गुप्त कमरे' का खुला दरवाजा, अंदर का नजारा देख वैज्ञानिकों के छूटे पसीने

Cave Sealed for 40000 Years: वैज्ञानिकों ने एक ऐसी पुरानी गुफा की खोज की जो पिछले 40,000 सालों से बंद पड़ी थी. जब वे इसके अंदर गए तो अंदर का नजारा देख सिर पकड़ लिया. गुफा के अंदर देख कर ऐसा लगा जैसे वक्त वहीं थम गया हो.

ज़ी न्यूज़ 11 Jan 2026 12:32 pm

साइबेरिया की बर्फ में मिली 300 साल पुरानी डेड बॉडी, वैज्ञानिकों ने देखते ही कहा- इनका DNA तो...

Siberian Mummy: वैज्ञानिकों ने साइबेरिया में मिली एक बहुत ही पुरानी ममी की जांच की है. शरीर की बारीकी से जांच करने पर याकूत जनजाति के लेगों के बारे में नई और गुप्त बातें पता चली हैं. इस खोज से यह समझ आया है कि ये लोग पुराने समय में कैसे रहते थे और उनका परिवार कैसा था.

ज़ी न्यूज़ 11 Jan 2026 12:01 pm

अंतरिक्ष में सबसे तेज 'लट्टू'! स्पेस में मिला फुटबॉल मैदान से बड़ा उल्कापिंड, 2 मिनट में लगाता है एक चक्कर

Fastest Spinning Asteroid: वैज्ञानिकों को अंतरिक्ष में एक ऐसी चट्टाव मिली है जो बहुत ही अनोखी है. यह चट्टान अपने आखार के बाकी सभी पत्थरों के मुकाबले बहुत ज्यादा तेजी से घीम रही है. अब से पहले ऐसी रफ्तार पहले कभी नहीं देखी गई थी.

ज़ी न्यूज़ 11 Jan 2026 11:29 am

हड्डियां नहीं, पूरा शरीर मिला...अमेरिका के 'ममी जोन' में जाग उठा 6 करोड़ साल पुराना डायनासोर

Dinosaur Fossil: अमेरिका के व्येमिंग इलाके में डायनासोर की ममी मिली हैं. यह फॉसिल इतने अच्छे से सुरक्षित है कि इनसे पता चलता है कि लाखों साल पहले ये जीव असल में कैसे दिखते थे. इससे वैज्ञानिकों को यह समझने में मदद मिली रही है कि वे कैसे रहते थे और उनके शरीर की बनावट कैसी थी.

ज़ी न्यूज़ 11 Jan 2026 9:47 am

समुद्र में मचने वाली है बड़ी तबाही! 2026 के लिए वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी, बोले- अब नहीं संभले तो...

Coral Reefs: नए शोध में एक डरावनी बात सामने आई है. अगर समुद्र का पानी ऐसे ही गर्म होता रहा तो 2026 में समुद्री चट्टानें (Coral Reefs) ऐसे स्तर पर पहुंच जाएंगी जहां से उन्हें बचाना नामुमकिन हो जाएगा.

ज़ी न्यूज़ 11 Jan 2026 8:37 am

अंतरिक्ष में मिला सूर्य से 40 लाख गुना बड़ा ब्लैक होल, इसकी लपटों ने स्पेस में मचाई थी भयंकर तबाही

Black Hole: हमारी आकाशगंगा के दिल में छिपा सबसे बड़ा राज अब सामने आ गया है. अब तक वैज्ञानिक जिसे शांत ब्लैक होल मान रहे थे उसने सदियों पहले अंतरिक्ष में भारी तबाही मचाई थी.

ज़ी न्यूज़ 11 Jan 2026 7:42 am

Lost Ship: समुद्र के 2000 फीट नीचे मिला 1 लाख करोड़ का खजाना, 300 साल बाद मिला 'सोने का जहाज'

Lost Columbian Ship: कैरेबियन सागर के नीचे इस जहाज में लगभग 17 अरब डॉलर की कीमत का सोना, चांदी और कीमती रत्न मिले हैं. यह जहाज 300 साल पहले समुद्र में डूब गया था और तब से इसका पता नहीं चल पा रहा था. वैज्ञानिकों और खोजकर्ताओं ने आखिरकार इसे ढूंढ निकाला है.

ज़ी न्यूज़ 11 Jan 2026 7:08 am

हार से सीखा सबक....अब जीत की तैयारी, आखिर क्यों PSLV पर आंख मूंद कर भरोसा करता है ISRO?

ISRO PSLV Launch: इसरो एक बार फिर इतिहास में अपना नाम दर्ज कराने को तैयार है. पिछले साल छोटी तकनीकी खराबी के बाद ISRO अपने सबसे भरोसेमंद रॉकेट PSLV-C62 को 12 जनवरी को लॉन्च करने जा रहा है. आइए जानते हैं कि यह मिशन भारत के लिए इतना खास क्यों है.

ज़ी न्यूज़ 11 Jan 2026 6:26 am

ना टावर, ना जमीन… अब हवा में बनेगी बिजली! ये देश तैयार कर रहा ‘उड़ता बिजलीघर’,बदल जाएगी एनर्जी की दुनिया

What is Airborne Wind Energy System: अब बिजली उत्पादन में क्रांति आने जा रही है. बिजली अब न टावर पर बनेगी और न ही जमीन पर बल्कि अब इलेक्ट्रिसिटी उड़ते बिजलीघर में बनेगी. चीन में इसके लिए रिसर्च काफी आगे बढ़ गई है.

ज़ी न्यूज़ 10 Jan 2026 11:49 pm

सोलर स्टॉर्म से क्यों खतरे में पड़ जाते हैं सैटेलाइट? ISRO के आदित्य-L1 ने खोल दिया राज; इस बात पर तो वैज्ञानिक भी रह गए भौचक्के

ISRO News: इसरो के सौर मिशन आदित्य-एल 1 से वैज्ञानिकों को कई अहम जानकारियां प्राप्त हुई हैं. इस मिशन से मिली डिटेल पर आधारित एक स्टडी में वैज्ञानिकों ने पाया कि कैसे शक्तिशाली सौर तूफान पृथ्वी के चुंबकीय कवच को भी प्रभावित कर सकते है और इससे कई सैटेलाइट भी प्रभावित हो सकते हैं.

ज़ी न्यूज़ 10 Jan 2026 5:45 pm

Science News: अब सिलिकॉन नहीं, प्रोटीन से बनेंगी चिप! भारत ने खोज लिया बिजली पैदा करने वाला बैक्टीरिया; US-China हुए शॉक्ड

Bacteria that produces electricity: नया भारत अब किसी भी क्षेत्र में पीछे रहने को तैयार नहीं है. भारत ने विज्ञान में बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए बिजली पैदा करने वाला बैक्टीरिया खोज लिया है. इस खोज के बाद अब भारत दुनिया का पहला देश बन सकता है, जो सिलिकॉन नहीं बल्कि इको-फ्रेंडली बैक्टीरिया से चिप का निर्माण करेगा.

ज़ी न्यूज़ 10 Jan 2026 4:04 pm

मंगल की धरती पर आसमान से गिरी रहस्यमयी चट्टान! रोवर ने खोजी अनोखी चीज, नासा के वैज्ञानिक हैरान

Mars Perseverance Rover: नासा के पर्सिवियरेंस रोवर को मंगल ग्रह पर एक पत्थर मिला है. यह देखने में किसी बड़े उल्कापिंड जैसा लगता है. यह पत्थर लोहे और निकल से भरपूर है. वैज्ञानिकों का मानना है कि यह अंतरिक्ष से आया हो सकता है. अगर इसकी पुष्टि होती है तो यह मंगल पर मिला एक अहम उल्कापिंड साबित होगा. जो ग्रह के इतिहास को समझने में मदद करेगा.

ज़ी न्यूज़ 10 Jan 2026 2:39 pm

पिछले 95 साल में सूरज का एक चक्कर भी नहीं लगा पाया ये ग्रह, यहां 1 साल में बीत जाती हैं कई पीढ़ियां

Pluto Orbital Cycle: क्या आप जानते हैं कि हमारे सौरमंडल में एक ऐसा भी ग्रह है जिसके खोजे जाने के 95 साल बाद भी अब तक सूरज का एक चक्कर पूरा नहीं कर पाया है. हम यहां प्लूटो की बात कर रहे हैं जो कभी सौरमंडल का नौंवा ग्रह हुआ करता था.

ज़ी न्यूज़ 10 Jan 2026 2:32 pm

धरती के 700 किलोमीटर नीचे कैद है पानी का समंदर, भूकंपों ने खोल दिए 'पाताल' के राज; वैज्ञानिक हैरान

Hidden Ocean Earth: वैज्ञानिकों ने धरती के अंदर एक ऐसी छुपी हुई महासागर जैसी जगह का पता लगाया है. यह जमीन से करीब 700 किलोमीटर नीचे है. यह पानी किसी झील या समुद्र की तरह नहीं बहता है बल्कि खास तरह की चट्टान में बंद है.

ज़ी न्यूज़ 10 Jan 2026 2:20 pm

सोने की खान में मिला 'समुद्री राक्षस': 70 साल बाद टूटी वैज्ञानिकों की गलतफहमी, जिसे हाथी समझा वो तो...

Mammoth Fossil in Alaska: पिछले कई सालों से वैज्ञानिक मानते आ रहे थे कि अलास्का में मिली हड्डियां पुराने जमाने के हाथियों यानी मैमथ की हैं. लेकिन जब हाल ही में उनकी नई तरह से जांच की गई तो जो सच सामने आया उसने वैज्ञानिकों को भी हैरान कर दिया.

ज़ी न्यूज़ 10 Jan 2026 2:01 pm

नंगी आंखों से दिखेगा जुपिटर... 4 चांद और लाल राक्षसी धब्बा; वैज्ञानिक बोले ये तो...

jupiter at its brightest: जनवरी में वुल्फ मून के बाद अब जुपिटर रात के आकाश में सबसे बड़ा और चमकदार दिखाई देगा. दूरबीन से इसके चार चंद्रमा और विशाल लाल धब्बा भी देखे जा सकते हैं, जो एक अद्भुत खगोलीय नजारा पेश करेंगे.

ज़ी न्यूज़ 10 Jan 2026 1:44 pm

25 साल में पहली बार ISS में इमरजेंसी! NASA ने बीच में रोका मिशन, क्यों वापस लौट रहे हैं 4 एस्ट्रोनॉट्स?

NASA Mission Abort: नासा ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से अपने चार अंतरिक्ष यात्रियों को समय से पहले ही धरती पर वापस बुलाने का फैसला किया है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि एक अंतरिक्ष यात्री की सेहत थोड़ी खराब हो गई है.

ज़ी न्यूज़ 10 Jan 2026 1:03 pm

समुद्रों ने तोड़ा सदियों का रिकॉर्ड! सबसे बड़ा ‘हीट स्टोर’ बने महासागर, सोख ली 37 साल की इंसानी ऊर्जा

Ocean Heat Record:साल 2025 में समुद्रों ने अब तक की सबसे ज्यादा गर्मी अपने अंदर जमा कर ली है. वैज्ञानिकों की नई रिपोर्ट बताती है कि समुद्रों में जमा हुई यह गर्मी इंसानों की कई दशकों की ऊर्जा खपत के बराबर है. यह बढ़ती गर्मी तूफानों को ताकत दे रही है. समुद्र का स्तर बढ़ा रही है. मौसम को ज्यादा खतरनाक बना रही है.

ज़ी न्यूज़ 10 Jan 2026 12:50 pm

जिसे दुनिया मान रही थी UFO...वो तो कुछ और ही निकला, वैज्ञानिकों ने सॉल्व की 75 साल पुरानी मिस्ट्री

Science News in Hindi: धातु का एक अजीबोगरीब टुकड़ा जिसे लोग एलियंस की तकनीक समझ रहे थे उसे वैज्ञानिकों ने नकार दिया है. UFO में विश्वास रखने वाले लोगों को लगा था कि यह किसी उड़न तश्तरी का हिस्सा है लेकिन जांच में तो कुछ और ही निकला.

ज़ी न्यूज़ 10 Jan 2026 12:31 pm

NASA की सैटेलाइट ने अंतरिक्ष से दिखाई गंगा की तस्वीर, पाकिस्तान से बांग्लादेश तक बिछी है सफेद चादर

Ganga From Space: नासा के एक खास कैमरे ने जमीन के पास छाए घने कोहरे को देखा. यह कोहरा तब बनता है जब जमीन बहुत ठंडी होती है, हवा बिल्कुल धीमी चलती है और हवा में नमी बहुत ज्यादा होती है. यह एक ऐसा मशीन है जो अंतरिक्ष से धरती की बारीकियों को देख सकती हैं.

ज़ी न्यूज़ 10 Jan 2026 11:29 am

धरती के पेट से निकला 'दो चेहरों' वाला रहस्य! 160 किलोमीटर की गहराई में था दफन, ज्वालामुखी फटने से आया बाहर

Half Pink Half Colorless Diamond: बोत्सवाना में एक खदान से वैज्ञानिकों को एक अनोखा हीरा मिला है. यह 37.4 कैरेट का हीरा आधा गुलाबी और आधा बिल्कुल साफ है. आधुनिक इतिहास में पहले कभी ऐसा नहीं देखा गया. वैज्ञानिकों ऐसा मान रहे हैं कि यह हीरा धरती के भीतर करोड़ों साल पहले हुए बदलावों से हुआ है.

ज़ी न्यूज़ 10 Jan 2026 11:13 am

सर्दियों में भारत ही क्यों आते हैं विदेशी पक्षी? बिना मैप इस तरह करते हैं हजारों किमी का सफर

Migratory Birds: हर साल सर्दियों के मौसम में हजारों पक्षी कड़ाके की ठंड से बचने के लिए हजारों किमी का सफर तय करते हैं और साउथ की तरफ जाते हैं. भारत के अच्छे मौसम और रास्ते के बीच में होने की वजह से ये पक्षी बड़ी संख्या में यहां आते हैं.

ज़ी न्यूज़ 10 Jan 2026 10:35 am

धरती पर तूफान से अंतरिक्ष में खलबली...NASA ने 88 किमी ऊपर देखा कुछ ऐसा, जिसे देख वैज्ञानिक भी कांप उठे

NASA News: साल 2024 में जब फ्लोरिडा में एक तूफान आया तब NASA ने अंतरिक्ष के पास आसमान की ऊपरी परत में कुछ बहुत ही अजीब होते हुए देखा. वैज्ञानिक इस खोज को लेकर काफी हैरान और उत्साहित हैं.

ज़ी न्यूज़ 10 Jan 2026 9:22 am

गैलेक्सी के भीतर जाग उठा 'राक्षस', आकाशगंगा में दिखा डगमगाता ब्लैक होल; वैज्ञानिकों ने खोली पोल

Supermassive Black Hole: वैज्ञानिकों ने पहली बार एक आकाशगंगा में सुपरमैसिव ब्लैक होल का जेट देखा है. यह पूरी गैलेक्सी को प्रभावित कर रहा है. समय के साथ हिलता-डुलता भी है. यह खोज VV 340a नाम की एक डिस्क आकाशगंगा में हुई है.

ज़ी न्यूज़ 10 Jan 2026 8:51 am

मेक्सिको में समुद्र के नीचे मिला 'पाताल लोक' का रास्ता, खत्म हो गई वैज्ञानिकों की मशीन फिर भी नहीं मिला अंत

Worlds Deepest Blue Hole: मेक्सिको के पास समुद्र में एक बहुत ही गहरा और नीला गड्ढा मिला है जिसे ब्लू होल कहते हैं. यह इतना गहरा है कि इंसान आज तक इसकी गहराई या आखिरी छोर तक नहीं पहुंच पाए हैं. वैज्ञानिकों का मानना कि इसके अंदर बहुत सारी गुफाएं और सुरंगे हो सकती हैं.

ज़ी न्यूज़ 10 Jan 2026 8:39 am

अरावली जैसा खजाना और -50 डिग्री की मार...ग्रीनलैंड की बर्फ में कैसे धंस सकता है ट्रंप का अरबों का दांव?

Trump on Greenland: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयानों की वजह से लोगों का ध्यान ग्रीनलैंड पर गया है. इस अब ने केवल सेना के लिए जरूरी माना जा रहा है बल्कि यहां भारी मात्रा में कीमती खनिज मिलने की भी उम्मीद है.

ज़ी न्यूज़ 10 Jan 2026 8:25 am

इंसानों के पहुंचने से पहले ही बदली मंगल ग्रह की जमीन, ESA सैटेलाइट ने भेजी चौंकाने वाली तस्वीर

Science News: ESA के मार्स एक्सप्रेस अंतरिक्ष यान ने मंगल ग्रह की कुछ नई तस्वीरें भेजी हैं. इन तस्वीरों से पता चला है कि वहां चलने वाली तेज धूल भरी हवाएं जमीन को बदल रही हैं.

ज़ी न्यूज़ 10 Jan 2026 7:59 am

रेजर लाया दुनिया का पहला फिजिकल AI पार्टनर:गेमिंग स्ट्रेटेजी बताएगा साथ ही अलमारी सेट करने जैसे काम में मदद करेगा, ₹1,803 में प्री-बुकिंग शुरू

गेमिंग टेक कंपनी रेजर नेलास वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2026 में अपनी नई तकनीक 'प्रोजेक्ट एवा' (Project Ava) को पेश किया है। यह एक फिजिकल होलोग्राफिक AI साथी है, जो एक छोटे ट्रांसपेरेंट सिलेंडर के अंदर एनिमे अवतार में दिखाई देता है। यह डिवाइस न सिर्फ गेमिंग के दौरान रियल-टाइम कोचिंग देगी, बल्कि रोजमर्रा के अलमारी सेट करने जैसे कामों में एक पर्सनल असिस्टेंट की तरह मदद भी करेगी। कंपनी ने इसे 'फ्रेंड फॉर लाइफ' (जिंदगी भर का दोस्त) के तौर पर प्रमोट किया है। 1,803 रुपए में प्री-बुकिंग शुरू रेजर ने इसके लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। इसे 20 डॉलर (करीब 1,803 रुपए) देकर रिजर्व किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह करीब 200 डॉलर (लगभग ₹18,030) में खरीदा जा सकेगा। इसकी शिपिंग 2026 की दूसरी छमाही में शुरू होने की उम्मीद है। 5.5 इंच के सिलेंडर में दिखेगा AI अवतार रेजर का यह डिवाइस 5.5 इंच के ट्रांसपेरेंट सिलेंडर जैसा है, जो USB टाइप-C के जरिए कनेक्ट होता है। इसमें एक HD कैमरा, एम्बिएंट लाइट सेंसर और दो पावरफुल माइक्रोफोन दिए गए हैं। यूजर्स इसे वॉयस कमांड या पुश-टू-टॉक बटन के जरिए निर्देश दे सकते हैं। खास बात यह है कि यह AI न सिर्फ आपकी स्क्रीन पर चल रहे गेम को समझता है, बल्कि कैमरे के जरिए आपके आसपास के माहौल को भी देख सकता है। 5 अवतारों में से चुन सकेंगे, ई-स्पोर्ट्स स्टार 'फेकर' भी शामिल कंपनी ने इसमें फिलहाल 5 अवतारों का ऑप्शन दिया है। इनमें 'किरा' (एक एनिमे गर्ल), 'जेन' (टैटू वाला मस्कुलर कैरेक्टर), 'साओ' (जापानी सैलरी-वुमन कैरेक्टर) और मशहूर ई-स्पोर्ट्स खिलाड़ी 'फेकर' का अवतार शामिल है। इसके अलावा रेजर का लोगो 'एवा' भी एक विकल्प है। रेजर ने कहा है कि भविष्य में इन्फ्लुएंसर्स के साथ पार्टनरशिप कर और भी नए चेहरे जोड़े जाएंगे और यूजर्स अपना खुद का अवतार भी बना सकेंगे। गेमिंग कोचिंग से लेकर अलमारी सेट करने तक में मदद CES के डेमो के दौरान देखा गया कि यह AI गेमिंग में काफी मददगार है। यह बैटलफील्ड-6 जैसे गेम्स में हथियारों के चुनाव और स्ट्रेटेजी बनाने की सलाह देता है। गेमिंग के अलावा, यह आपके कैलेंडर को मैनेज कर सकता है और कैमरे की मदद से आपको यह भी बता सकता है कि आज आपको कौन से कपड़े पहनने चाहिए। यह स्टीम सेल जैसी डील्स पर भी नजर रखता है। गूगल जेमिनी और चैटजीपीटी का भी मिलेगा सपोर्ट तकनीकी तौर पर यह डिवाइस फिलहाल एलन मस्क की कंपनी xAI के 'ग्रोक' पर बेस्ड है, लेकिन इसे एक ओपन प्लेटफॉर्म की तरह डिजाइन किया गया है। इसका मतलब है कि यूजर्स अपनी पसंद के अनुसार गूगल के 'जेमिनी' या 'चैटजीपीटी' को भी इस डिवाइस में इस्तेमाल कर सकेंगे। कंपनी का कहना है कि वे चाहते हैं कि यूजर्स को भाषा और काम करने के तरीके में अपनी पसंद का मॉडल चुनने की आजादी मिले। प्राइवेसी के लिए माइक्रोफोन म्यूट बटन प्राइवेसी को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच रेजर ने इसमें फिजिकल कैमरा शटर और माइक्रोफोन म्यूट बटन दिया है। हालांकि, कुछ शुरुआती रिव्यूअर्स ने इसके व्यवहार को थोड़ा 'अजीब' बताया है। डेमो के दौरान कुछ अवतार यूजर्स के साथ काफी ज्यादा दोस्ताना होने की कोशिश कर रहे थे, जो कुछ लोगों को असहज लगा। इसके बावजूद, टेक एक्सपर्ट्स इसे गेमिंग की दुनिया में एक बड़ा बदलाव मान रहे हैं।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 6:00 pm

अब पर्सनल असिस्टेंट की तरह काम करेगा जीमेल:'जरूरत' के हिसाब से ईमेल ऊपर दिखेंगे, बोलकर पूछ सकेंगे पुराने मेल की जानकारी

गूगल ने अपने ईमेल प्लेटफॉर्म जीमेल में 'AI इनबॉक्स' और 'AI ओवरव्यू' जैसे कई फीचर्स जोड़े हैं। अब आपका जीमेल इनबॉक्स न सिर्फ ईमेल रिसीव करेगा, बल्कि एक पर्सनल असिस्टेंट की तरह यह भी बताएगा कि कौन सा ईमेल आपके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है। गूगल का कहना है कि यह नया इनबॉक्स जेमिनी 3 की रीजनिंग पावर पर काम करेगा। इससे यह ईमेल की लिस्ट दिखाने के बजाय कॉन्टेक्स्ट के हिसाब से जरूरी एक्शन सुझाएगा। सर्च बॉक्स में सवाल पूछकर पुराने मेल सर्च कर सकेंगे अब आपको पुराने ईमेल ढूंढने के लिए कीवर्ड सर्च करने या मैन्युअली स्क्रॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप जीमेल के सर्च बॉक्स में साधारण भाषा में सवाल पूछ सकेंगे। जैसे- पिछले साल इस प्रोजेक्ट पर क्या फैसला हुआ था? या फ्लाइट का टिकट किसने भेजा था?। जेमिनी की रीजनिंग पावर आपके पुराने ईमेल को एनालाइज करेगी और सटीक जानकारी ढूंढकर सीधे जवाब देगी। फिलहाल यह फीचर गूगल AI प्रो और अल्ट्रा सब्सक्राइबर्स के लिए है। गूगल ने सर्च इंजन की तरह जीमेल में भी 'AI ओवरव्यू' फीचर पेश किया है। अक्सर कई लोग एक ही ईमेल थ्रेड में बात करते हैं, जिससे पुराना मैसेज ढूंढना मुश्किल हो जाता है। अब AI ओवरव्यू ऐसी लंबी बातचीत को कुछ पॉइंट्स में समेट देगा। समय के हिसाब से नहीं, जरूरत के हिसाब से दिखेंगे ईमेल गूगल 'AI इनबॉक्स' नाम का एक टूल भी ला रहा है। यह इनबॉक्स आपके ईमेल को समय के हिसाब से दिखाने के बजाय उनकी अहमियत के हिसाब से सेट करेगा। यह आपके जरूरी सेंडर्स, आने वाली डेडलाइन्स और जरूरी बिल या अपॉइंटमेंट रिमाइंडर्स को पहचान कर उन्हें सबसे ऊपर दिखाएगा। गूगल का दावा है कि यह पूरी तरह सुरक्षित है। 'हेल्प मी राइट' अब सबके लिए फ्री, स्टाइल भी मैच करेगा जीमेल का 'हेल्प मी राइट' फीचर अब सभी यूजर्स के लिए फ्री कर दिया गया है। इसके अलावा 'स्मार्ट रिप्लाई' को भी अपग्रेड करके 'सजेस्टेड रिप्लाई' कर दिया गया है। यह आपकी बातचीत के कॉन्टेक्स्ट (संदर्भ) को समझेगा और आपके पुराने लिखने के तरीके (टोन) को मैच करते हुए जवाब सुझाएगा। यानी यह आपकी स्टाइल में ही ईमेल ड्राफ्ट करने में मदद करेगा। प्रीमियम यूजर्स के लिए प्रूफरीड और एडवांस्ड फीचर जहां कई फीचर्स फ्री किए गए हैं, वहीं कुछ खास टूल्स अभी भी पेड सब्सक्राइबर्स के लिए रखे गए हैं। 'प्रूफरीड' फीचर, जो ग्रामर चेक के साथ-साथ स्टाइल और टोन में सुधार के सुझाव देता है, केवल 'गूगल AI प्रो' और 'अल्ट्रा' सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध होगा। इसी तरह, नेचुरल लैंग्वेज में सवाल पूछने वाला फीचर फिलहाल केवल अमेरिका में प्रीमियम सब्सक्राइबर्स को ही मिलेगा।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 3:48 pm

सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर e-Access भारत में लॉन्च:कीमत ₹1.88 लाख; LFP बैटरी से 95Km रेंज, 71 kmph टॉप स्पीड

सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर e-Access को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.88 लाख रुपए रखी गई है। स्कूटर में 3.07 kWh की LFP बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर 95Km तक की रेंज देती है। कंपनी ने डीलरशिप पर इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। सुजुकी e-Access के स्पेसिफिकेशंस e-Access में परमानेंट मैग्नेट मोटर लगा है, जो 5.5 bhp की पीक पावर और 15 Nm टॉर्क देता है। इसकी टॉप स्पीड 71Kmph है। स्कूटर का वजन 122Kg और सीट हाइट 765 mm है। इसमें 12 इंच के अलॉय व्हील्स, आगे डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक मिलते हैं। चार्जिंग की बात करें तो पोर्टेबल चार्जर से फुल चार्ज होने में 6 घंटे 40 मिनट से ज्यादा समय लगता है। वहीं कंपनी के DC फास्ट चार्जर से 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। सुजुकी के 240 से ज्यादा शोरूम पर DC फास्ट चार्जर और सभी डीलरशिप पर AC चार्जर अवेलेबल हैं। चार ड्यूल-टोन कलर ऑप्शंस में अवेलेबल स्कूटर चार ड्यूल-टोन कलर ऑप्शंस में आती है। इनमें ब्लैक/रेड, व्हाइट/ग्रे, ग्रीन/ग्रे और ब्लू/ग्रे शामिल हैं। डिजाइन पेट्रोल Access से काफी अलग है, आगे LED लाइटिंग और स्पोर्टी लुक दिया गया है। कॉम्पिटिटर्स से कितनी महंगी है स्कूटर e-Access की कीमत अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा है। बजाज चेतक के टॉप वेरिएंट से यह 50 हजार रुपए से ज्यादा महंगी है। वहीं इसकी कीमत TVS iQube ST (5.3 kWh बैटरी वाली) और Ather Rizta के 3.7 kWh वेरिएंट से भी 30 हजार रुपए से ज्यादा है। पेट्रोल Access के टॉप मॉडल से दोगुनी से ज्यादा कीमत पर यह इलेक्ट्रिक वर्जन आई है। कंपनी ने लॉन्च पर क्या कहा सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर केनिची उमेदा ने कहा कि e-Access कंपनी का पहला ग्लोबल स्ट्रैटेजिक बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल है। इसमें लॉन्ग लाइफ बैटरी, अच्छी हैंडलिंग, स्मूथ एक्सीलरेशन और हाई क्वालिटी फिट एंड फिनिश दिया गया है। e-Access को ऑटो एक्सपो 2025 में दिखाया गया था सुजुकी e-Access को सबसे पहले जनवरी 2025 में ऑटो एक्सपो में दिखाया गया था। उस समय जून 2025 में लॉन्च की प्लानिंग थी, लेकिन इसे डिले कर दिया गया था। इसका प्रोडक्शन गुरुग्राम प्लांट में शुरू हो चुका है। LFP बैटरी इसलिए चुनी गई क्योंकि यह लॉन्ग लाइफ वाली होती है और सेफ्टी में बेहतर है, हालांकि रेंज थोड़ी कम मिलती है। भारत में चार्जिंग नेटवर्क बढ़ा रही कंपनी यह सुजुकी की भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की शुरुआत है। कंपनी चार्जिंग नेटवर्क बढ़ा रही है और सर्विस सेंटर्स को EV रेडी कर रही है। रियल वर्ल्ड में रेंज 65-75km के आसपास रहने की उम्मीद है। अगर कीमत को देखते हुए बिक्री अच्छी रही तो आगे और मॉडल्स आने की संभावना है।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 3:33 pm

क्या 600 साल बाद फिर लौटेगा 12 फीट का 'दानव पक्षी', वैज्ञानिकों ने शुरू की मोआ को जिंदा करने की तैयारी

Extinct Animals: कुछ वैज्ञानिक मिलकर मोआ नाम के लुप्त हो चुके पक्षी को फिर से वापस लाने की योजना बना रहे हैं. यह एक ना उड़ने वाला पक्षी था जो न्यूजीलैंड में रहा करता था.

ज़ी न्यूज़ 9 Jan 2026 2:18 pm

Lost Ship: समंदर की गहराई में मिला 600 साल पुराना जहाज, साइज में दो मंजिला इमारत से भी बड़ा

Ancient Ship Found: समुद्र के तट पर वैज्ञानिकों को 600 सालों से खोए हुए जहाज का मलबा मिला है. यह जहाज मध्यकाल का है और इसकी खोज से पता चलता है कि उस जमाने में भी लोग कितने बड़े-बड़े जहाज बनाना जानते थे.

ज़ी न्यूज़ 9 Jan 2026 1:48 pm

80 साल पहले जिसे मरा मान लिया था, वो जिंदा निकला...ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में फिर दिखा ये जीव

Endangered Species: लगभग 80 साल बाद एक ऐसा जानवर फिर से देखा गया है जिसके बारे में सबको लगा था कि वह हमेशा के लिए खत्म हो चुका है. यह अनोखा जीव ऑस्ट्रेलिया की धरती से गायब माना जा रहा था लेकिन अब इसके दोबारा दिखने से वैज्ञानिक काफी उत्साहित हैं.

ज़ी न्यूज़ 9 Jan 2026 1:11 pm

बिना पेट्रोल-डीजल सालों तक कैसे उड़ते हैं सैटेलाइट? चौंका देगा इसके पीछे का विज्ञान

Satellites in Space: लोग अक्सर सोचते हैं कि सैटेलाइट अंतरिक्ष में एक जगह टिक टिक कर मंडरा रहे हैं लेकिन यह सच नहीं है. सैटेलाइट वास्तव में एक लगातार गिरने की हालत में होते हैं.

ज़ी न्यूज़ 9 Jan 2026 12:43 pm

आर्कटिक महासागर के 4 किमी नीचे मिली 'दूसरी दुनिया', वैज्ञानिकों ने गहराई में खोजा अनोखा इकोसिस्टम

Arctic Ocean: वैज्ञानिकों ने आर्कटिक महासागर की जमा देने वाली गहराई में एक ऐसी दुनिया की खोज की है जिसने सभी को हैरान कर दिया है. समुद्र से 4 किमी नीचे जीवन का एक अनाखो और भरपूर इकोसिस्टम मिला है.

ज़ी न्यूज़ 9 Jan 2026 11:35 am

क्या गलत साबित हो सकते हैं आइंस्टीन? वैज्ञानिकों ने 100 साल पुरानी थ्योरी की दोबारा की जांच

Albert Einstein: पिछली सदी के सबसे महान वैज्ञानिको में से एक अल्बर्ट आइंस्टीन ने बहुत पहले कहा था कि लाइट की रफ्तार हमेशा एक जैसी रहती है और कभी नहीं बदलती. वैज्ञानिकों ने 100 साल बाद आज भी इस बात को सही पाया है.

ज़ी न्यूज़ 9 Jan 2026 9:39 am

मुंबई से दोगुना बड़ा आइसबर्ग हो रहा है खत्म, NASA की सैटेलाईट ने अंतरिक्ष से दिखाई तस्वीर

Antarctica Icebreg: अंटार्कटिका का एक बड़ा बर्फ का पहाड़ जो दुनिया के सबसे बड़े पहाड़ों में एक था, अब धीरे-धीरे खत्म हो रहा है. यह विशाल हिमखंड बहते हुए गर्म पानी वाले इलाके की ओर आ गया है.

ज़ी न्यूज़ 9 Jan 2026 8:54 am

अमेरिका में मिला 'शाकाहारी डायनासोर' का कंकाल, 11 करोड़ साल पुरानी हड्डियां देख चौंके वैज्ञानिक

Massive Dinosaur Found: अमेरिका में वैज्ञानिकों को डायनासोर की पुरानी हड्डियां मिली हैं. इस खोज ने वैज्ञानिकों के सामने कई सारी हैरान करने वाली बातों को रखा है. वैज्ञानिकों को एक ऐसे डायनासोर के बारे में पता चला है जो सिर्फ पेड़-पौधे खाता था.

ज़ी न्यूज़ 9 Jan 2026 8:15 am

ISS पर वैज्ञानिकों ने खोजा कैंसर का नया इलाज, अब 2 मिनट में पूरी होगी दो घंटे की ट्रीटमेंट

Science News: कैंसर के इलाज को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है. एक कंपनी ने ISS पर रिसर्च करके कैंसर की एक दवा का नया और आसान वर्जन तैयार कर लिया है. पहले इस दवा को मरीज के शरीर में चढ़ाने में 2 घंटे का समय लगता था जो अब 2 मिनट के एक इंजेक्शन से हो जाएगा.

ज़ी न्यूज़ 9 Jan 2026 7:38 am

CES 2026 में आई पहली AI 'गर्लफ्रेंड' रोबोट:बातचीत करेगी और पुरानी बातें भी याद रखेगी, शुरुआती कीमत ₹3.30 लाख; 2027 में डिलीवरी

लास वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2026 में एडल्ट टेक कंपनी 'लोवेंस' ने दुनिया की पहली ऐसी ह्युमनॉइड डॉल पेश की है, जो न सिर्फ दिखने में असली इंसान जैसी है, बल्कि इसमें दिमाग और याददाश्त (Memory) भी है। इसका नाम एमिली है। कंपनी का दावा है कि यह रोबोट समय के साथ आपकी पसंद-नापसंद को याद रखेगी और आपसे किसी पुरानी बात का संदर्भ लेकर बातचीत भी कर सकेगी। यह एक तरह की सेक्स टॉय है, कंपनी ने इसे 'गर्लफ्रेंड सर्विस' के तौर पर पेश किया गया है। कीमत और अवेलेबलिटी: ₹16,000 देकर रिजर्व कर सकते हैं एमिली की कीमत कस्टमाइजेशन के आधार पर $4,000 से $8,000 (करीब 3.30 लाख से 6.60 लाख रुपए) के बीच होगी। कंपनी की वेबसाइट पर बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसे रिजर्व करने के लिए $200 (करीब ₹16,500) की फीस देनी होगी। इसकी डिलीवरी साल 2027 से शुरू होने की उम्मीद है। एमिली रोबोट: सिलिकॉन बॉडी और बोलने वाला चेहरा एमिली एक लाइफ-साइज रोबोट है, जिसकी बाहरी बॉडी को असली स्किन जैसा अहसास देने के लिए सिलिकॉन से बनाया गया है। इसके अंदर एक लचीला ढांचा (Skeleton) है, जिससे इसके अंगों को मोड़ा जा सकता है। इसमें चेहरे के हाव-भाव और बोलने के लिए मुंह की मूवमेंट भी दी गई है। कंपनी का कहना है कि इसका हार्डवेयर तो सिर्फ एक हिस्सा है, असली जादू इसके 'इमोशनल सॉफ्टवेयर' में है। यह रोबोट आपसे बातें करते समय आपके मूड को समझने की कोशिश करती है। याददाश्त वाली पहली रोबोट: पिछली बातें भूलती नहीं 'एमिली' अब तक के एडल्ट रोबोट्स सिर्फ रटे-रटाए जवाब देते थे, लेकिन एमिली अलग है। इसमें मशीन लर्निंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। अकेलापन दूर करने और कॉन्फिडेंस बढ़ाने में मदद मिलेगी लोवेंस ने इस प्रोडक्ट को सिर्फ एक सेक्स टॉय के रूप में नहीं, बल्कि एक 'साथी' के रूप में पेश किया है। कंपनी के अनुसार, एमिली उन लोगों की मदद कर सकती है, जो अकेलापन महसूस करते हैं या जिन्हें समाज में बातचीत करने में झिझक होती है। कंपनी का कहना है कि यह एक 'जजमेंट-फ्री' रिश्ता है, जहां यूजर बिना किसी डर के अपनी भावनाएं व्यक्त कर सकता है और अपना कॉन्फिडेंस बढ़ा सकता है। बढ़ता कॉम्पिटिशन: पिछले साल आई थी 'आरिया' आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अब स्क्रीन से निकलकर शरीर ले रही है। पिछले साल CES 2025 में 'आरिया' (Aria) नाम की ह्युमनॉइड रोबोट दिखाई दी थी, जो एमिली से ज्यादा एडवांस थी। उसकी कंपनी 'रियलपोटिक्स' अब ऐसे रोबोट बना रही है जिनका इस्तेमाल केवल पर्सनल लाइफ में ही नहीं, बल्कि हेल्थकेयर और कॉर्पोरेट सर्विसेज में भी किया जा सके। एमिली का आना यह दिखाता है कि भविष्य में इंसान और रोबोट के बीच का फर्क और कम होने वाला है।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 5:00 am

पोको M8 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹15,999:50MP कैमरा के साथ स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 प्रोसेसर, 120Hz कर्व्ड डिस्प्ले

टेक कंपनी शाओमी की सब ब्रांड पोको ने आज (8 जनवरी) भारत में अपनी 'M' सीरीज के नए स्मार्टफोन 'पोको M8' को लॉन्च कर दिया है। 5G स्मार्टफोन को 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 प्रोसेसर और कर्व्ड OLED डिस्प्ले के साथ मार्केट में उतारा गया है। पोको M8 को 3 स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। इसके कीमत 21,999 रुपए से शुरू होती है। इसकी सेल 13 जनवरी दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। लॉन्च ऑफर के तहत क्रेडिट पर 2,000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट या 6 महीने तक का नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा, इंट्रोडक्टरी ऑफर के तौर पर बेस वैरियंट को 15,999 रुपए की कीमत पर सिर्फ 12 घंटे के लिए अवेलेबल कराया जाएगा। यह ऑफर सिर्फ 13 जनवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू होगा और अगले 12 घंटे तक लागू रहेगा। भारत में ये नथिंग फोन (3a) लाइट, रियलमी 15T, इन्फिनिक्स GT 30 और वीवो Y400 प्रो जैसे स्मार्टफोन को टक्कर देगा। डिजाइन: 3D कर्व्ड बॉडी के साथ 7.35mm मोटाई पोको M8 के डिजाइन में प्रीमियम लुक देने की कोशिश की गई है। फोन सिर्फ 7.35mm पतला है, इसका वजन 178 ग्राम है और इसमें 3D कर्व्ड बॉडी डिजाइन मिलता है, जो इसे हाथ में पकड़ने पर एक फ्लैगशिप फोन जैसा फील देगी। फोन के फ्रंट में बेहद पतले बेजल्स और सेंटर पंच-होल सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें हाई रिफ्रेश रेट वाला पैनल मिलेगा, जिससे स्क्रॉलिंग और एनिमेशन स्मूथ मिलते हैं। बैक पैनल पर टेक्स्चर फिनिश और एक बड़ा कैमरा मॉड्यूल है। पोको M8 स्मार्टफोन: स्पेसिफिकेशन्स डिस्प्ले: फोन में 6.77 इंच की बड़ी और किनारों से मुड़ी हुई (3D कर्व्ड) एमोलेड स्क्रीन दी गई है। इसकी ब्राइटनेस 3200 निट्स है, जिसका मतलब है कि तेज धूप में भी आपको स्क्रीन साफ नजर आएगी। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है, यानी डिस्प्ले काफी स्मूथ है। खास तकनीक (TV सर्टिफिकेशन) की वजह से लंबे समय तक फोन इस्तेमाल करने पर भी आंखों में थकान कम होगी। परफॉर्मेंस: पोको M8 में स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 प्रोसेसर लगा है, जो पिछले मॉडल के मुकाबले 83% ज्यादा फास्ट है। इसमें 16GB तक रैम (8GB फिजिकल और 8GB वर्चुअल) का सपोर्ट मिलता है, जिससे भारी एप्स और गेम्स बिना अटके चलते हैं। फोटो-वीडियो रखने के लिए 256GB तक का स्टोरेज है, जिसे SD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। सॉफ्टवेयर: फोन लेटेस्ट एंड्रॉइड 15 और शाओमी के नए हाइपर OS 2 पर चलता है। इसमें गूगल जेमिनी और 'सर्कल टू सर्च' जैसे स्मार्ट AI फीचर्स मिलेंगे। कंपनी का कहना है कि फोन को 4 बड़े एंड्रॉइड अपडेट और 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे। कैमरा: फोटोग्राफी के लिए रियर में 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा है, जो 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। इसमें खराब फोटो को ठीक करने के लिए AI मैजिक इरेजर और स्काय रिप्लेसमेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेल्फी के लिए सामने की तरफ 20 मेगापिक्सल का कैमरा है, जो धुंधली फोटो को भी AI की मदद से साफ कर देता है। बैटरी: पावरबैकअप के लिए फोन में 5520mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर आप 19 घंटे तक लगातार यू-ट्यूब देख सकते हैं या 9 घंटे तक गेम खेल सकते हैं। आम इस्तेमाल में यह 1.6 दिन तक चल जाती है। इसकी बैटरी लाइफ 5 साल तक बेहतर बनी रहेगी। चार्जिंग: फोन को चार्ज करने के लिए 45W का फास्ट चार्जर मिलता है, जो फोन को सिर्फ 28 मिनट में 1% से 50% तक चार्ज कर देता है। फोन में रिवर्स चार्जिंग तकनीक भी दी गई है, यानी आप इससे दूसरे छोटे गैजेट्स (जैसे ईयरबड्स) भी चार्ज कर सकते हैं। मजबूती और साउंड: मजबूती के लिए इसे IP66 रेटिंग मिली है, यानी इस पर धूल और पानी की बौछारों का असर नहीं होगा। अगर स्क्रीन पर पानी की बूंदें हैं, तब भी टच काम करेगा। इसमें डॉल्बी एटमॉस के साथ दो स्पीकर दिए गए हैं, जो बहुत तेज और साफ आवाज देते हैं।

दैनिक भास्कर 8 Jan 2026 9:48 pm

चैटजीपीटी अब मेडिकल रिपोर्ट भी समझाएगा:ओपन-AI ने 'चेटजीपीटी हेल्थ' फीचर लॉन्च किया, एपल हेल्थ और फिटनेस एप्स कनेक्ट कर सकेंगे

सैम ऑल्टमैन की कंपनी ओपन-एआई ने हेल्थ से जुड़ी जानकारी के लिए एक नया फीचर 'चेटजीपीटी हेल्थ' लॉन्च किया है। यह फीचर यूजर्स को उनके मेडिकल रिकॉर्ड्स और फिटनेस एप्स जैसे एपल हेल्थ और माय-फिटनेस-पाल को चैटजीपीटी से जोड़ने की सुविधा देता है। कंपनी का दावा है कि इसकी मदद से लोग अपनी बीमारियों, लैब टेस्ट रिपोर्ट्स और फिटनेस रूटीन को बेहतर तरीके से समझ सकेंगे। फिलहाल इस फीचर के लिए वेटलिस्ट शुरू की गई है। हर हफ्ते 23 करोड़ लोग पूछते हैं सेहत से जुड़े सवाल ओपन-एआई ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि हर हफ्ते दुनियाभर के करीब 23 करोड़ लोग चैटजीपीटी से स्वास्थ्य और वेलनेस से जुड़े सवाल पूछते हैं। इसी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी ने डॉक्टरों के साथ मिलकर 'चैटजीपीटी हेल्थ' को डिजाइन किया है। इसका मकसद लोगों को उनकी सेहत के प्रति ज्यादा जागरूक बनाना और डॉक्टर के साथ अपॉइंटमेंट से पहले उन्हें बेहतर तरीके से तैयार करना है। मेडिकल रिकॉर्ड्स और फिटनेस एप्स से मिलेगा सटीक जवाब चैटजीपीटी हेल्थ की सबसे बड़ी खासियत इसका इंटीग्रेशन है। यूजर्स अपने मेडिकल डेटा और वेलनेस ऐप्स को इससे सुरक्षित तरीके से कनेक्ट कर सकेंगे। डेटा सुरक्षा पर जोर: AI मॉडल की ट्रेनिंग में इस्तेमाल नहीं होगा डेटा मेडिकल डेटा की संवेदनशीलता को देखते हुए ओपन-एआई ने सेफ्टी के कड़े इंतजाम किए हैं। कंपनी का कहना है कि: कैसे कर सकेंगे इस्तेमाल और कहां उपलब्ध है यह सेवा? चैटजीपीटी हेल्थ का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अभी वेटलिस्ट के लिए साइन-अप करना होगा। एक्सेस मिलने के बाद यह चैटजीपीटी के साइडबार में 'हेल्थ' नाम से दिखेगा। मेडिकल रिकॉर्ड्स जोड़ने की सुविधा अभी सिर्फ अमेरिका के यूजर्स के लिए शुरू की गई है। कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि इसमें 'कस्टम निर्देश' देने की भी सुविधा है, ताकि चैटजीपीटी को पता रहे कि उसे किन बातों पर ध्यान देना है और क्या नहीं बोलना है। 2015 में शुरू हुई थी ओपन AI ओपनएआई (Open AI) एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) डेवलप करने वाली कंपनी है। इसकी स्थापना 2015 में इलॉन मस्क, सैम ऑल्टमैन और उनके कुछ दोस्तों ने मिलकर की थी। यह AI टेक्नोलॉजी विशेष रूप से जेनेरेटिव AI और लार्ज लैंग्वेज मॉडल (जैसे चैट GPT) के डेवलपमेंट के लिए जाना जाता है। कंपनी का मिशन सेफ और ह्यूमन सेंट्रिक AI डेवलप करना है। कंपनी सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया में स्थित है।

दैनिक भास्कर 8 Jan 2026 7:44 pm

टोयोटा अर्बन क्रूजर EV 19 जनवरी को लॉन्च होगी:फुल चार्ज पर 543km चलेगी और 10.25-इंच की स्क्रीन; क्रेटा इलेक्ट्रिक से मुकाबला

जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV अर्बन क्रूजर EV को भारत में 19 जनवरी 2026 को लॉन्च करने जा रही है। यह मारुति सुजुकी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा का री-बैज वर्जन है। कंपनी का दावा है कि इलेक्ट्रिक SUV को एक बार फुल चार्ज करने पर 550 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹21 लाख से ₹26 लाख के बीच हो सकती है। डिलीवरी मार्च-अप्रैल 2026 से शुरू हो सकती है। मिड-साइज सेगमेंट में आने वाली इस इलेक्ट्रिक SUV का सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक और महिंद्रा BE 6 से होगा। हार्टेक्ट-ई प्लैटफॉर्म पर बनाई गई है ईवी टोयोटा अर्बन क्रूजर को हार्टेक्ट-ई प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है, जिसे कंपनी ने मारुति सुजुकी के साथ मिलकर बनाया है। यह नई कार ईवीएक्स का रिबैज्ड वर्जन है, जिसके प्रोडक्शन वर्जन को इटली के मिलान में हुए मोटर शो EICMA-2024 में ग्लोबल मार्केट के लिए ई-विटारा नाम से पेश किया गया था। अर्बन क्रूजर ईवी के प्रोडक्शन मॉडल में अपने कॉन्सेप्ट मॉडल से कुछ बदलाव किए गए हैं। इसकी लंबाई को 15mm और चौड़ाई को 20mm कम किया गया है, लेकिन इसकी ऊंचाई को 20mm बढ़ाई गई है। व्हीलबेस की लंबाई 2,700mm ही है। खास बात यह है कि ये डायमेंशन अर्बन क्रूजर ईवी को ई विटारा से थोड़ा बड़ा बनाते हैं। एक्सटीरियर: LED लाइटिंग सेटअप के साथ 19-इंच के एलॉय व्हील्स कार का ओवर ऑल बॉडी स्ट्रक्चर ई-विटारा जैसा ही है, लेकिन इसकी फ्रंट प्रोफाइल बिल्कुल अलग है। इसमें एक चौड़ी क्रोम स्ट्रिप है, जो दोनों LED हेडलैम्प्स को जोड़ती है और पूरा सेटअप एक ब्लैक केसिंग में घिरा है। दोनों तरफ 12 छोटी-छोटी गोल LED DRLs दी गई हैं। नीचे की तरफ एक मोटा बम्पर है और दोनों तरफ वर्टिकल एयर वेंट दिए गए हैं। साइड से देखने पर टोयोटा की ईवी मारुति eVX जैसी ही नजर आ रही है, जिसमें चौकोर व्हील आर्च, डोर पर चौड़ी बॉडी क्लैडिंग और सी-पिलर पर लगे रियर डोर हैंडल दिए गए हैं। इसमें ई-विटारा की तरह 19-इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं, लेकिन डिजाइन अलग है। रियर प्रोफाइल पूरी तरह से eVX जैसी दिख रही है। इसमें एक बड़ा बंपर, रूफ इंटीग्रेटेड स्पॉइलर और बीच में रिफ्लेक्टिंग एलिमेंट के साथ एंड-टू-एंड कनेक्टेड टेल लैंप सेटअप है। DRLs की तरह ही, टेललैंप में भी गोल लाइटिंग एलिमेंट दिए गए हैं, जो इसे ई-विटारा से अलग बनाते हैं। इंटीरियर और फीचर्स: 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम अर्बन क्रूजर ईवी का केबिन बिल्कुल ई-विटारा जैसा ही है। इसकी कलर केबिन थीम को अलग रखा गया है, जो पूरी तरह से ब्लैक है। केबिन का बाकी हिस्सा लेयर्ड डैशबोर्ड, सेमी-लेदरेट अपहोल्स्ट्री, स्क्वैरिश एसी वेंट, ब्रश एल्युमिनियम और ग्लॉस ब्लैक एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसमें 2-स्पोक फ्लेट बॉटम स्टीयरिंग व्हील और वर्टिकल ओरिएंटेड AC वेंट्स के चारों ओर ग्लॉस ब्लैक टच दिया गया है। इसके केबिन का प्रमुख हाइलाइट इंटीग्रेटेड फ्लोटिंग स्क्रीन सेटअप दिया गया है, जिसमें एक इंफोटेनमेंट और दूसरी ड्राइवर डिस्प्ले है। फीचर लिस्ट में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.1 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, फिक्स्ड ग्लासरूफ, JBL साउंड सिस्टम और पावर्ड ड्राइवर सीटें शामिल हैं। इसमें वायरलेस फोन चार्जर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल भी होगा। दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ 550 किलोमीटर की रेंज यूरोपियन मार्केट में टोयोटा अर्बन क्रूजर ईवी को ई-विटारा की तरह दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें 49kWh और 61kWh का बैटरी पैक ऑप्शन शामिल है। कंपनी ने अभी तक कार की सर्टिफाइड रेंज का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है इसकी फुल चार्ज में रेंज 550 किलोमीटर तक हो सकती है, जो ई विटारा से 150km ज्यादा है। कार में 2 व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव का ऑप्शन भी दिया जाएगा। सेफ्टी फीचर्स : ADAS के साथ 360-डिग्री कैमरा सेफ्टी के लिए अर्बन क्रूजर ईवी में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) मिलेगा। इसमें लेन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर शामिल होंगे। अन्य फीचर में 7 एयरबैग स्टैंडर्ड, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और कई एयरबैग मिलेंगे।

दैनिक भास्कर 8 Jan 2026 4:51 pm

Tata Punch के साम्राज्य को मिली चुनौती : Nissan Magnite पर ₹1.20 लाख की भारी छूट; क्या अब पलटेगी बाजी?

टाटा पंच को टक्कर देने के लिए निसान ने मैग्नाइट पर ₹1.20 लाख तक के भारी डिस्काउंट का ऐलान किया है। 22 जनवरी 2026 तक उपलब्ध इस ऑफर में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली एसयूवी अब और भी किफायती हो गई है। जानिए नई कीमतें, दमदार फीचर्स और बढ़ी हुई कीमतों पर इस ऑफर का असर। निसान का यह मास्टरस्ट्रोक ऑटो बाजार में तहलका मचा रहा है।

प्रातःकाल 8 Jan 2026 3:02 pm

Oppo Reno 15 Series का भारत में धमाका; 200MP कैमरा और 'प्रो मिनी' मॉडल के साथ शानदार एंट्री

Oppo ने भारत में Reno 15 सीरीज लॉन्च कर दी है, जिसमें 200MP कैमरा और 6,500mAh की दमदार बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Reno 15, Pro और Pro Mini मॉडल्स की कीमत, स्पेसिफिकेशन और AI फोटोग्राफी टूल्स के बारे में विस्तार से जानें। क्या यह सीरीज प्रीमियम स्मार्टफोन बाजार में नए कीर्तिमान स्थापित करेगी?

प्रातःकाल 8 Jan 2026 2:52 pm

एलियन यान या मामूली कॉमेट! आखिर क्या है रहस्यमय 3I ATLAS? नासा ने बताया- ये तो एक...

Interstellar Comet: जुलाई 2025 में जब वैज्ञानिकों ने 3I/ATLAS नाम के रहस्यमय पिंड को हमारे सौरमंडल में देखा तो हड़कंप मच गया था. इसकी अजीब चाल और अनोखा रास्ता देखकर वैज्ञानिकों को शक हुआ कि कहीं यह कोई एलियन यान तो नहीं.

ज़ी न्यूज़ 8 Jan 2026 2:35 pm

कैंसर को जलाकर खत्म करेगा नैनो-जादू! अंदर से हड्डियों की करेगा मरम्मत, वैज्ञानिकों ने खोज ली तकनीक

Bone Cancer Treatment: वैज्ञानिकों ने एक खास तकनीक तैयार की है. यह हड्डियों के कैंसर को खत्म करने के साथ-साथ खराब हड्डी को फिर से ठीक करने में भी मददगार है. यह तकनीक मैग्नेटिक नैनोपार्टिकल्स पर आधारित है. चुंबकीय क्षेत्र में गर्म होकर कैंसर कोशिकाओं को मारते हैं. साथ ही हड्डी के जुड़ने और बढ़ने की प्रोसेस को तेज करते हैं.

ज़ी न्यूज़ 8 Jan 2026 2:30 pm

अफ्रीका में मिली 7 लाख साल पुरानी इंसान की हड्डियां, जिसने पलटकर रख दी वैज्ञानिकों की सारी थ्योरी

Science News: इंसान की शुरुआत कहां से हुई? वैज्ञानिक सालों से इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं. अब मोरक्को में मिली करीब 7.7 लाख साल पुरानी हड्डियों ने एक ऐसा राज खोला है जिसने मानव इतिहास को ही बदल दिया है.

ज़ी न्यूज़ 8 Jan 2026 2:07 pm

इंसान रहे न रहे वॉयजर-1 रहेगा...48 साल से कहां चक्कर काट रहा है NASA का ये सैटेलाइट

Voyager Spacecraft: करीब 35 साल के लंबे सफर के बाद साल 2012 में वॉयजर-1 आखिरकार सौरमंडल की सीमा पार कर तारों के बीच खुले अंतरिक्ष में पहुंच गया. इंसानों द्वारा बनाई गई यह सबसे दूर जाने वाली वस्तु है और अब एक दूसरे तारे की तरफ बढ़ रहा है जिसका नाम Gliese 445 है.

ज़ी न्यूज़ 8 Jan 2026 1:38 pm

NASA Spacewalk: अंतरिक्ष के अंधेरे में 'चहलकदमी' करेंगे नासा के जांबाज, घर बैठे देखें स्पेस का रोमांच

Astronauts Spacewalk: नासा के 2 अंतरिक्ष यात्री साल 2026 की पहली स्पेस वॉक करने जा रहे हैं. इसका मतलब है कि वे अंतरिक्ष यान से बाहर निकलकर खुले आसमान में काम करेंगे. आप इस रोमांचक यात्रा को लाइव देख सकते हैं जिसकी जानकारी आपको दी जाएगी.

ज़ी न्यूज़ 8 Jan 2026 12:45 pm

सोना-हीरा नहीं! समंदर की गहराइयों में मिला ऐसा खजाना, जो कभी नहीं होगा खत्म; लेकिन रास्ता बेहद खतरनाक

Undersea Geothermal Energy: समुद्र की गहराइयों में ऐसा खजाना छिपा है जिसे अगर काम में लाया जाए तो धरती को अनगिनत सालों तक साफ और लगातार ऊर्जा दे सकता है. वैज्ञानिकों का कहना है कि समुद्र के नीचे मौजूद जियोथर्मल ऊर्जा इंसानों की ऊर्जा जरूरतों को हमेशा के लिए पूरा कर सकती है. हालांकि इसे निकालना आसान नहीं है.

ज़ी न्यूज़ 8 Jan 2026 12:36 pm

लाखों साल की गहरी नींद के बाद जागा 'ईरानी दानव', अंतरिक्ष से दिखी रहस्यमयी हलचल; सैटेलाइट सेंसर भी हैरान!

Taftan Volcano Iran: ईरान का तफ्तान ज्वालामुखी जो अब तक इंसानी इतिहास में कभी नहीं फटा था, अचानक वैज्ञानिकों के लिए चिंता का विषय बन गया है. सैटेलाइट से मिली तस्वीरों में इसके ऊपरी हिस्से की जमीन उठती दिखी है. वैज्ञानिकों का कहना है कि करीब 7 लाख साल से शांत पड़ा यह ज्वालामुखी अब अंदर से हलचल दिखा रहा है.

ज़ी न्यूज़ 8 Jan 2026 11:18 am

NASA: अंतरिक्ष में तारों के बीच छिड़ी जंग, स्पेस में वैज्ञानिकों ने देखा 3200 किमी ऊंचा आग का गोला

NASA IXPE Mission: नासा के खास अंतरिक्ष मिशन IXPE ने पहली बार एक व्हाइट ड्वार्फ तारे की गहराई से रिसर्च की है. इस रिसर्च में वैज्ञानिकों ने EX Hydrae नाम के तारे को देखा और जाना कि उसमें तेज ऊर्जा कैसे बनती है. इस खोज से ऐसे तारों की बनावट और काम करने के तरीके को समझने में बड़ी मदद मिलेगी.

ज़ी न्यूज़ 8 Jan 2026 10:29 am

ब्रह्मांड का सबसे बड़ा नक्शा: NASA ने पहली बार दिखाई अंतरिक्ष की वो तस्वीरें, जो इंसान नहीं देख सकता

NASA Space Telescope: नासा के SPHEREx टेलीस्कोप ने अंतरिक्ष की एक बहुत ही शानदार और पूरी फोटो जारी की है. इस टेलीस्कोप ने आसमान के हर कोने को स्कैन किया और ब्रह्मांड का एक पूरा नक्शा तैयार किया है. इसके लिए वैज्ञानिकों ने 100 से भी ज्यादा अलग-अलग नजारों को आपस में जोड़कर इस नक्शे को बनाया है.

ज़ी न्यूज़ 8 Jan 2026 10:18 am

डिजिटल मीडिया में बड़ा उलटफेर! नेटवर्क18 ने टाइम्स इंटरनेट को पछाड़ा, बना भारत का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला न्यूज़ नेटवर्क।

नेटवर्क18 भारत का सबसे अधिक पढ़ा जाने वाला डिजिटल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म बन गया है, Times Internet को पीछे छोड़ते हुए। भरोसेमंद कंटेंट, तेज़ लोडिंग और सोशल मीडिया रणनीतियों के दम पर नेटवर्क18 ने डिजिटल मीडिया में नई उपलब्धि हासिल की है।

प्रातःकाल 8 Jan 2026 8:33 am

DNA में छिपा मिला 2500 साल पुराना 'दुश्मन'! पूर्जवों की हड्डियों से वैज्ञानिकों ने खोजा प्राचीन वायरस

Ancient Virus: वैज्ञानिकों ने बहुत पुराने समय के लोगों की हड्डियों और दांतों से हर्पीस वायरस के बारे में नई जानकारी की खोज की है. यह वायरस इंसानों को कम से कम 2500 सालों से बीमार कर रहा है. जांच में सामने आया कि कई लोगों को यह वायरस अपने माता-पिता के DNA के जरिए विरासत में मिला है.

ज़ी न्यूज़ 8 Jan 2026 7:34 am

ISRO: अंतरिक्ष में पेट्रोल पंप और 'मंदिर' भेजेगा भारत, 12 जनवरी को लॉन्च करेगा DRDO का खास सैटेलाइट

ISRO Launch 2026: भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ISRO 12 जनवरी 2026 को अपना एक खास रॉकेट PSLV-C62 लॉन्च करने जा रहा है. इस मिशन का मेन सैटेलाइट है अन्वेषा EOS-N1 जो धरती की बहुत ही बारीकी से निगरानी करेगा.

ज़ी न्यूज़ 8 Jan 2026 6:40 am

टाटा हैरियर और सफारी का पेट्रोल वर्जन लॉन्च:1.5-लीटर TGDI टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ एडवांस सेफ्टी फीचर्स, शुरुआती कीमत ₹12.89 लाख

टाटा मोटर्स ने आज (7 जनवरी) अपनी पॉपुलर फुल साइज SUV टाटा हैरियर और सफारी का पेट्रोल वर्जन लॉन्च कर दिया है। कंपनी दोनों कारों को नए 1.5-लीटर का TGDI टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया है। कंपनी ने ये इंजन पहली बार ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया था। ये इंजन 25 नवंबर को लॉन्च हुई नई SUV टाटा सिएरा में दिया गया है। इसके अलावा, टाटा ने दोनों कारों में कुछ बदलाव भी किए हैं और नए फीचर्स भी जोड़े हैं। टाटा ने हैरियर पेट्रोल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12.89 लाख रुपए और सफारी पेट्रोल की एक्स-शोरूम कीमत 13.29 लाख रुपए है। टाटा सफारी का मुकाबला MG हेक्टर प्लस, महिंद्रा XUV700 और हुंडई अल्कजार से है। वहीं टाटा हैरियर की टक्कर MG हेक्टर और जीप कंपास से है। परफॉर्मेंस : पेट्रोल इंजन के साथ 25.9kmpl का माइलेज टाटा सफारी और टाटा हैरियर में फिलहाल 2.0-लीटर का 4-सिलेंडर डीजल इंजन मिलता है, जो 170PS की मैक्सिमम पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। हैरियर इस इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन में 16.80kmpl और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में 14.60kmpl का माइलेज देती है। वहीं, सफारी में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 16.30kmpl और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ 14.50kmpl का क्लेम्ड माइलेज मिलता है। अब दोनों कार में 1.5-लीटर का T-GDi टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिलेगा, जो 170PS की पावर और 280Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ दोनों कारों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है। फ्यूल एफिशिएंसी की बात करें तो कंपनी ने हैरियर में 25.9kmpl और सफारी 25kmpl के माइलेज का दावा किया है। हैरियर और सफारी के पेट्रोल वैरिएंट 216 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड हासिल कर सकते हैं। एक्सटीरियर : हैरियर में नया नाइट्रो क्रिमसन रेड कलर ऑप्शन मिलेगा कंपनी ने दोनों SUV के डिजाइन और स्टाइल में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है। हैरियर में कुछ ऐसे छोटे-मोटे बदलाव किए हैं जो इसे और भी आकर्षक बनाते हैं। इसमें नया नाइट्रो क्रिमसन रेड कलर जोड़ा है, जो स्पोर्टी लुक देता है। साथ ही अब रेड डार्क एडिशन फिर से अवेलेबल है, जो SUV को स्टैंडर्ड वर्जन से भी ज्यादा कूल लुक देता है। रेड डार्क सिर्फ टॉप-स्पेक वैरिएंट में ही अवेलेबल है, जो सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ आते हैं। स्टेल्थ और डार्क एडिशन डीजल इंजन के साथ भी अवेलेबल हैं। सेफ्टी के लिए लेवल-2 ADAS फीचर्स दोनों कार में सेफ्टी के लिए 360 कैमरा के साथ लेवल-2 ADAS फीचर्स मिलते हैं। इनमें लेन कीप असिस्ट, एडेप्टिव स्टीयरिंग असिस्ट, एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, फॉरवर्ड कॉलिजन वॉर्निंग और हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 10:50 pm

X ने अश्लील AI कंटेंट पर सरकार को जवाब सौंपा:आईटी मंत्रालय जांच कर रहा, महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें क्रिएट कर शेयर करने का आरोप

दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी इलॉन मस्क के AI चैटबॉट ग्रोक (Grok) के जरिए महिलाओं और बच्चों की अश्लील तस्वीरें बनाने के मामले में भारत सरकार को अपना जवाब सौंप दिया है। आईटी मंत्रालय ने 2 दिसंबर को मस्क की कंपनी को बुधवार शाम 5 बजे तक का समय दिया था। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, कंपनी ने एक्शन टेकन रिपोर्ट दाखिल कर दी है, जिसकी मंत्रालय जांच कर रहा है। सरकार ने चेतावनी दी थी कि अगर AI टूल्स के गलत इस्तेमाल पर कड़े कदम नहीं उठाए गए, तो X को भारतीय कानूनों के तहत मिल रही कानूनी सुरक्षा खत्म कर दी जाएगी। दरअसल, शिवसेना (UBT) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने शुक्रवार को AI चैटबोट Grok के गलत इस्तेमाल पर चिंता जताई थी। उन्होंने आईटी मिनिस्टर को लेटर लिखा था। इसमें कहा था कि कुछ लोग AI की मदद से महिलाओं की असली तस्वीरों को आपत्तिजनक रूप में बदल रहे हैं, जो बेहद गंभीर मामला है। पहले इस पूरे मामले को समझिए कुछ यूजर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर फर्जी अकाउंट बनाते हैं। इन अकाउंट्स से वे महिलाओं की तस्वीरें पोस्ट करते हैं। इसके बाद Grok AI को प्रॉम्प्ट दिया जाता है कि महिलाओं की फोटो को गलत और आपत्तिजनक रूप में दिखाया जाए। AI से कपड़े बदलने या तस्वीर को सेक्शुअल अंदाज में पेश करने जैसी प्रॉम्प्ट दिए जाते हैं। इन तस्वीरों के लिए महिलाओं से कोई अनुमति नहीं ली जाती। कई बार वे महिलाएं खुद भी नहीं जानतीं कि उनकी तस्वीरों का ऐसा इस्तेमाल हो रहा है। आरोप है कि Grok इस तरह की गलत मांगों को रोकने के बजाय उन्हें स्वीकार कर लेता है। सरकार ने आदेश में क्या कहा मंत्रालय का कहना है कि X ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 और आईटी नियम 2021 के तहत तय कानूनी जिम्मेदारियों का पालन नहीं किया। अगर नियमों का पालन नहीं हुआ, तो X, उसके जिम्मेदार अधिकारियों और ऐसे कंटेंट फैलाने वाले यूजर्स के खिलाफ आईटी एक्ट, आईटी रूल्स और अन्य लागू कानूनों के तहत सख्त कार्रवाई की जा सकती है। प्रियंका चतुर्वेदी ने लेटर में लिखा- आदेश न मानने पर कानूनी सुरक्षा खत्म होने का खतरा आईटी एक्ट के अनुसार, अगर X पर कोई अश्लील, आपत्तिजनक, महिला विरोधी या गैरकानूनी कंटेंट डाला जाता है, तो प्लेटफॉर्म को इसकी जानकारी मिलते ही उसे तुरंत हटाना होता है। अगर केंद्र सरकार या कोर्ट X को कोई कंटेंट हटाने या अकाउंट ब्लॉक करने को कहती है, तो उसे मानना कानूनी रूप से जरूरी है। अगर X आदेश नहीं मानता तो X को जो कानूनी सुरक्षा मिलती है, वह छीन ली जा सकती है। इसके बाद X यूजर्स को ही गैरकानूनी कंटेंट के लिए जिम्मेदार माना जाएगा। वहीं कंपनी पर क्रिमिनल केस, जुर्माना, जिम्मेदार अधिकारियों पर FIR जांच एजेंसियों द्वारा पूछताछ हो सकती है। सरकार IT Act की धारा 69A के तहत X के किसी खास अकाउंट किसी कंटेंट या पूरे प्लेटफॉर्म के कुछ फीचर्स भारत में ब्लॉक कर सकती है। -------------------------------------- ये खबर भी पढ़ें... सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट को लेकर केंद्र की चेतावनी, कहा- कंपनियां ऐसे कंटेंट पर रोक लगाएं, नहीं तो केस होगा केंद्र सरकार ने 30 दिसंबर को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को अश्लील कंटेंट को लेकर चेतावनी जारी की थी। इसमें कहा गया है कि कंपनियां अश्लील, भद्दे, पोर्नोग्राफिक, बच्चों से जुड़े यौन शोषण वाले और गैर-कानूनी कंटेंट पर तुरंत रोक लगाएं। यदि कंपनियां ऐक्शन नहीं लेंगी तो उन पर केस चलेगा। पूरी खबर पढ़ें...

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 9:51 pm

बिना फिंगरप्रिंट और चाबी के खुलेगा घर का दरवाजा:LG लाया कपड़े सुखाने और बर्तन जमाने वाला रोबोट, बिना हाथ लगाए खुलेगा फ्रिज

दुनिया के सबसे बड़े टेक इवेंट CES 2026 में इस बार 'स्मार्ट होम' तकनीक ने सबका ध्यान खींचा है। कंपनियां ऐसे गैजेट्स लेकर आई हैं, जो न सिर्फ आपकी बात सुनते हैं, बल्कि घर के काम भी कम करते हैं। इस साल का मुख्य आकर्षण LG का घरेलू रोबोट और सैमसंग का 130-इंच का विशाल टीवी है। टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि 2026 वह साल होगा, जब रोबोटिक हेल्पर्स और AI बेस्ड मशीनें हमारे घरों का हिस्सा बनना शुरू होंगी। इवेंट में ऐसे स्मार्ट लॉक्स भी पेश किए गए हैं, जो आपकी हथेली की नसों को पहचानकर दरवाजा खोल देते हैं। आइए सभी गेजेट्स को डिटेल में जानते हैं... LG CLOiD होम रोबोट: घर के काम करने वाला हाउसकीपर LG का CLOiD होम रोबोट शायद अब तक का सबसे एडवांस रोबोट हाउसकीपर है। मौजूदा रोबोट्स के उलट, जो केवल झाड़ू या पोछा कर सकते हैं, CLOiD एक साथ कई कामों में माहिर है। यह कपड़े फोल्ड कर सकता है, किचन में खाना बनाने में मदद कर सकता है। इसके अलावा यह डिशवॉशर से बर्तन बाहर निकालकर उन्हें सही जगह जमा सकता है। कंपनी का कहना है कि यह रोबोट पूरी तरह AI पर निर्भर है, जिससे यह घर के जटिल रास्तों को समझता है और रटे-रटाए आदेशों के बजाय स्थिति के अनुसार खुद को ढाल लेता है। अल्ट्रालॉक बोल्ट सेंस: हथेली की नसें पहचानकर खुलेगा घर का ताला होम सिक्योरिटी सेगमेंट में 'एक्स थिक्ंस' ने 'अल्ट्रालॉक बोल्ट सेंस (अल्ट्रा लॉक बोल्ट सीन) पेश किया है। इसमें फिंगरप्रिंट की जगह फेशियल रिकॉग्निशन और हथेली की नसों को स्कैन करने वाली तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। पाम वेन स्कैनिंग फिंगरप्रिंट से ज्यादा सुरक्षित है, क्योंकि यह त्वचा के नीचे नसों के पैटर्न को पढ़ती है। यह तकनीक नियर-इंफ्रारेड लाइट का इस्तेमाल करती है, इसलिए यह अंधेरे में भी काम करती है और हाथ गीले या गंदे होने पर भी ताला तुरंत खोल देती है। सैमसंग फैमिली हब फ्रिज: बोलकर खोल सकेंगे दरवाजा स्मार्ट फ्रिज अब पहले से ज्यादा समझदार हो गए हैं। सैमसंग ने अपने फैमिली हब रेफ्रिजरेटर के लिए एक नया 'हैंड्स-फ्री' अपडेट जारी किया है। अब यूजर्स बिक्सबी के जरिए वॉयस कमांड देकर फ्रिज का दरवाजा खोल या बंद कर सकेंगे। दरवाजा खोलो या फ्रिज बंद करो जैसे छोटे कमांड अब काम करेंगे। यह फीचर तब बहुत काम आएगा जब आपके हाथ ग्रोसरी के सामान या बर्तनों से भरे हों। यह वॉयस कंट्रोल को एक नई सहूलियत दे रहा है। ड्रीम का लैंप वाला हेयर ड्रायर: ₹58,000 की कीमत और अनोखा डिजाइन ड्रीम कंपनी ने एक ऐसा प्रोडक्ट पेश किया है जो ब्यूटी टेक और घर की सजावट के बीच के अंतर को खत्म कर देता है। इसका नया हेयर ड्रायर $700 (करीब ₹58,000) का है और यह फर्श पर रखे एक स्टाइलिश लैंप जैसा दिखता है। इसमें LED लाइटिंग भी दी गई है, जिससे यह लैंप का काम भी करता है। इसका मकसद 'हैंड्स-फ्री' हेयर ड्राइंग है; यानी आप सोफे पर बैठकर मोबाइल चलाते हुए अपने बाल सुखा सकते हैं। कंपनी इसे साल के अंत तक लॉन्च करने की तैयारी में है। वेक्स: पालतू जानवरों के लिए आपका पर्सनल रोबोट कैमरामैन पेट टेक की दुनिया में 'वेक्स' नाम का एक छोटा रोबोट पेश किया गया है। यह एक छोटा रोबोटिक साथी है, जिसे आपके पालतू जानवर के पीछे घूमने और उनकी हरकतों को फिल्म करने के लिए बनाया गया है। साधारण पालतू कैमरों के उलट, वेक्स सक्रिय रूप से चलता-फिरता है और AI का इस्तेमाल कर आपके जानवर के पूरे दिन के खास पलों का एक 'हाइलाइट वीडियो' तैयार कर देता है। यह देखने में काफी छोटा और कलरफुल है ताकि पालतू जानवर इससे डरें नहीं। सैमसंग का 130-इंच माइक्रो RGB टीवी: दीवार पर लगेगा खिड़की जैसा सैमसंग ने दुनिया का पहला 130-इंच का माइक्रो RGB टीवी लॉन्च कर सबको हैरान कर दिया है। इसे कंपनी के 'टाइमलेस फ्रेम' डिजाइन पर तैयार किया गया है, जिससे यह टीवी कम और घर की दीवार पर लगी किसी बड़ी आर्ट गैलरी की खिड़की जैसा ज्यादा लगता है। इसमें सैमसंग का सबसे एडवांस 'AI इंजन प्रो' और HDR10+ एडवांस सपोर्ट मिलता है। यह चकाचौंध को रोकने वाली (glare-free) तकनीक के साथ आता है, जो रोशनी वाले कमरे में भी एकदम असली जैसा पिक्चर क्वालिटी देता है।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 5:01 pm

रेडमी नोट 15 स्मार्टफोन सीरीज आज भारत में लॉन्च होगी:108 मेगापिक्सल कैमरा और 5520mAh की बैटरी मिलेगी, रेडमी पैड 2 टैबलेट भी आएगा

टेक कंपनी शाओमी की सब ब्रांड रेडमी आज (6 जनवरी) भारतीय बाजार में दो नए डिवाइस रेडमी नोट 15 स्मार्टफोन और रेडमी पैड 2 टैबलेट लॉन्च करने जा रही है। 5G स्मार्टफोन को 108 मेगापिक्सल कैमरा और 5520mAh बैटरी के साथ लोवर मिड बजट सेगमेंट में उतारा जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रेडमी नोट 15 को 8GB रैम पर लॉन्च किया जाएगा, जिसे दो स्टोरेज ऑप्शन्स में खरीदा जा सकेगा। मोबाइल चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है लेकिन, भारतीय मॉडल चाइनीज मोबाइल से अलग होगा। स्मार्टफोन की कुछ डिटेल्स कंपनी ने शेयर की हैं और कुछ जानकारियां लीक में सामने आई है। लीक के अनुसार, मोबाइल के 128GB स्टोरेज वैरिएंट को 22,999 रुपए हो सकती है। वहीं, 256GB मैमोरी वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपए रखी जा सकती है। इसके मौजूदा मॉडल रेडमी नोट 14 के 8GB+128GB वैरिएंट को ₹19,999 और 8GB+256GB वैरिएंट को ₹21,999 में लॉन्च किया गया था। फोन IP66 रेटिंग के साथ लाया जाएगा। इससे यह हल्की-फुल्की पानी की बौछारों से सुरक्षित रहेगा। स्मार्टफोन की थिकनेस 7.35mm बताई गई है जो इसे स्लीक लुक देगी। रेडमी नोट 15 स्मार्टफोन: स्पेसिफिकेशन्स कैमरा: फोटोग्राफी के लिए रेडमी नोट 15 के बैक पैनल पर LED फ्लैश लाइट के साथ डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें हाई रेजोल्यूशन वाला 108 मेगापिक्सल का मेन सेंसर दिया गया है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। इसमें यूजर्स को मल्टीफोकल पोर्टरेट और डायनामिक शॉट्स भी मिलेंगे। अभी सेकेंडरी सेंसर की जानकारी नहीं आई है, लेकिन यह 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस हो सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। परफॉर्मेंस: रेडमी नोट 15 में परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम के स्नैपड्रेगन 6 जेन 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा। यह 4नैनोमीटर प्रोसेस पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता है।यह पिछली जेरनेशन की तुलना में 10% GPU और 30% CPU परफॉर्मेंस बूस्ट कर सकता है। कंपनी स्मार्टफोन के साथ 48 महीने की लैग-फ्री परफॉर्मेंस देने का दावा कर रही है। भारत में ये फोन शाओमी हाइपर OS 2 पर काम करेगा। स्क्रीन: फोन में 2392 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.77-इंच की फुल HD+ स्क्रीन दी जाएगी। यह कर्व्ड एमोलेड पैनल पर बनी पंच-होल स्टाइल वाली डिस्प्ले होगी। यह 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है और इसकी पीक ब्राइटनेस 3200 निट्स है। मोबाइल हाइड्रो टच 2.0 फीचर से लैस होगा, जिससे गीले हाथों से भी फोन का टच बिना रूकावट इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक भी मिलेगी। ​रेडमी ने स्क्रीन को TUV ट्रिपल आई केयर सर्टिफाइड बताया है, जो लंबे समय तक इस्तेमाल के बाद भी आंखों को नुकसान पहुंचने से रोकेगी। बैटरी: पावरबैकअप के लिए मोबाइल में 5520mAh की बैटरी दी जाएगी। कंपनी इसे 5 साल की बैटरी हेल्थ के साथ लेकर आ रही है। रेडमी का दावा है कि फुल चार्ज के बाद मोबाइल 1.6 दिन तक काम कर सकता है। चार्ज करने के लिए इसमें 45W फास्ट चार्जिंग तकनीक मिलेगी। रेडमी पैड 2 प्रो टैबलेट रेडमी ने जून-2025 में 8GB रैम, 9000mAh बैटरी और 11 इंच टच स्क्रीन के साथ रेडमी पैड 2 लॉन्च किया था। अब कंपनी इसका अपग्रेडेट वर्जन ला रही है। कंपनी टैबलेट के साथ रेडमी स्मार्ट पेन और रेडमी पैड 2 प्रो कीबोर्ड भी साथ लाएगी। उम्मीद है कि रेडमी पैड 2 प्रो की कीमत 20 से 25 हजार रुपए के बीच रखी जा सकती है। कंपनी रेडमी पैड 2 प्रो 5G के साथ इसे वाईफाई ऑप्शन में भी ला सकती है। रेडमी पैड 2 प्रो टैबलेट: स्पेसिफिकेशंस डिस्प्ले: इसमें 12.1-इंच की स्क्रीन दी जाएगी। कंपनी इसे दुनिया का सबसे बड़ी स्क्रीन वाला टैबलेट बता रही है। ब्रांड ने बताया है कि यह टैबलेट QHD+ रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले पर लॉन्च होगा, जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया जाएगा। यह डॉल्बी विजन डिस्प्ले बताई गई है। परफॉर्मेंस: रेडमी पैड 2 प्रो को ग्लोबल मार्केट में पेश किया जा चुका है। इंडिया में डिवाइस को ग्लोबल मॉडल जैसे स्पेसिफिकेशन्स के साथ लाया जाएगा। विदेशी में यह टैब एंड्रॉएड बेस्ड हाइपर OS 2 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें क्वालकॉम का 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना स्नैपड्रेगन 7 जेन 4 ऑक्टा-कोर चिपसेट दिया गया है, जो 2.8 गीगाहर्ट्ज तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है। कैमरा: ग्लोबल मार्केट में यह रेडमी का टैबलेट 13 मेगापिक्सल बैक कैमरा सपोर्ट करता है। वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या ऑनलाइन मीटिंग के लिए फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। दोनों कैमरा से 30fps पर 1080P वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। वहीं डॉल्बी एटमॉस क्वॉड स्पीकर, वाईफाई 6 और ब्लूटूथ 5.4 जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। पावरबैकअप: रेडमी पैड 2 प्रो ग्लोबल मॉडल को भी 12000mAh बैटरी पर लाया गया था और यही बैटरी इंडियन मॉडल में भी मिलेगी। चार्ज करने के लिए इसमें 33W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। वहीं साथ ही डिवाइस 27W रिवर्स चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी सपोर्ट करती है, जिससे अन्य डिवाइस जैसे मोबाइल फोन, ईयरबड्स या स्मार्टवॉच भी चार्ज किए जा सकते हैं।

दैनिक भास्कर 6 Jan 2026 10:31 am

सिंपल वन जेन-2 स्कूटर लॉन्च, कीमत ₹1.40 लाख से शुरू:फुल चार्ज पर 400km तक चलेगा; ओला, एथर, टीवीएस के स्कूटर्स से मुकाबला

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्टअप सिंपल एनर्जी ने अपने स्कूटर सिंपल वन का नया वर्जन 'Gen 2' लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे डिजाइन, परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर के मामले में पहले से काफी बेहतर बनाया है। इस सीरीज में कंपनी ने एक नया 'अल्ट्रा' वेरिएंट भी पेश किया है, जिसे लेकर दावा है कि यह एक बार फुल चार्ज होने पर 400 किलोमीटर (IDC रेंज) तक चलेगा। सिंपल वन Gen 2 की शुरुआती कीमत 1.40 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) रखी गई है। कंपनी ने ग्राहकों का भरोसा जीतने के लिए इस स्कूटर के साथ 'लाइफ-टाइम वारंटी' देने का भी एलान किया है। परफॉर्मेंस में सुधार: टॉप स्पीड अब 115kmph नया 'अल्ट्रा' वेरिएंट: एक चार्ज में दिल्ली से जयपुर तक का सफर कंपनी ने अपने 'सिंपल वन अल्ट्रा' वैरिएंट में 6.5kWh की बड़ी बैटरी दी है। इसकी IDC रेंज 400 किलोमीटर है। यह 2.77 सेकेंड में 0-40 किमी की रफ्तार पकड़ता है। हालांकि, कंपनी ने अभी इस टॉप वेरिएंट की कीमतों का खुलासा नहीं किया है। डिजाइन और कंफर्ट: सीट की ऊंचाई 16mm कम हुई कंपनी ने Gen 2 के स्ट्रक्चर में बदलाव किए हैं ताकि राइडिंग स्मूथ रहे। स्मार्ट फीचर्स: सिंपल-OS और नए राइडिंग मोड्स नया स्कूटर 'SimpleOS' पर चलता है, जिसमें कई हाई-टेक फीचर्स जोड़े गए हैं: वेरिएंट्स और उनकी कीमतें (एक्स-शोरूम) कंपनी ने अलग-अलग बजट और जरूरत के हिसाब से तीन मुख्य बैटरी पैक पेश किए हैं: क्या होती है IDC रेंज? अक्सर लोग IDC रेंज और वास्तविक रेंज में कंफ्यूज होते हैं। IDC (इंडियन ड्राइव साइकिल) रेंज लैब की परिस्थितियों में मापी जाती है। सड़कों पर चलाने पर आमतौर पर यह रेंज 15-20% कम हो जाती है। यानी 400km की IDC रेंज वाली अल्ट्रा सड़कों पर करीब 320-330km की रेंज दे सकती है। एक्सपर्ट टिप: अगर आपका रोजाना का सफर 50-60 किमी है, तो 3.7kWh वाला बेस मॉडल काफी है। लेकिन अगर आप बार-बार चार्जिंग के झंझट से बचना चाहते हैं या इंटर-सिटी ट्रेवल (जैसे गुड़गांव से दिल्ली) करते हैं, तो 5kWh या वेरिएंट बेहतर निवेश होगा। ओला, एथर, टीवीएस के स्कूटर्स से मुकाबला सिंपल वन जेन 2 का मुकाबला भारतीय बाजार के उन प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होगा, जो अपनी रेंज और स्पीड के लिए जाने जाते हैं। इसमें ओला, एथर और टीवीएस शामिल है।

दैनिक भास्कर 5 Jan 2026 9:06 pm

सैमसंग ने पेश किया दुनिया का सबसे बड़ा टीवी:130 इंच के टीवी में 'ग्लेयर फ्री' तकनीक,धुंधली तस्वीरों को साफ बना देगा AI

दुनिया के सबसे बड़े टेक शो 'CES 2026' की शुरुआत से पहले सैमसंग ने लास वेगास में दुनिया का सबसे बड़ा 130 इंच का माइक्रो RGB टीवी पेश किया है। इसका साइज इतना बड़ा है कि इसे संभालने के लिए कंपनी ने एक बड़ा मेटल स्टैंड भी साथ में दिया है। खास बात यह है कि इस स्टैंड की मदद से स्क्रीन को थोड़ा झुकाया भी जा सकता है। यह डिजाइन सैमसंग के 2013 वाले 'टाइमलेस गैलरी' स्टैंड की याद दिलाता है। हालांकि, कंपनी ने साफ किया है कि फिलहाल यह एक 'कॉन्सेप्ट' मॉडल है, यानी इसे अभी बाजार में नहीं उतारा जाएगा। OLED जैसी क्लैरिटी और बेहतर ब्राइटनेस सैमसंग का यह टीवी मिनी एलईडी तकनीक का ही एक एडवांस रूप है। इसमें कलर्स और कंट्रास्ट की सटीकता बहुत ज्यादा है। यह कलर्स को ज्यादा गहरा और नेचुरल दिखाता है। इस टीवी को सीधे दीवार पर भी टांगा जा सकता है, लेकिन इसके खास स्टैंड को भी दीवार पर ही लगाना होगा क्योंकि टीवी का स्पीकर सिस्टम उसी स्टैंड के अंदर लगा है। AI धुंधली तस्वीरों को भी चमकदार बना देगा सैमसंग ने इस टीवी में 'माइक्रो RGB AI इंजन प्रो' प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। इसमें मौजूद 'कलर बूस्टर प्रो' और 'HDR प्रो' तकनीक AI की मदद से फीके रंगों को बेहतर बनाती है। यह अंधेरे और उजाले वाले दृश्यों के बीच बारीक अंतर को साफ दिखाता है। टीवी की स्क्रीन 'ग्लेयर फ्री' भी है। यानी इस पर लाइट का रिफ्लेक्शन (चमक) नहीं पड़ता। सर्च के लिए माइक्रोसॉफ्ट को-पायलट और विजन AI का सपोर्ट इस टीवी में केवल अच्छी पिक्चर ही नहीं, बल्कि ढेर सारे स्मार्ट फीचर्स भी दिए गए हैं। कीमत लाखों में होने का अनुमान अगर यह टीवी बाजार में आता है तो इसकी कीमत काफी ज्यादा होगी। पिछले साल सैमसंग ने 115 इंच का मॉडल पेश किया था, जिसकी कीमत करीब 25 लाख रुपए थी। माइक्रो RGB और माइक्रो LED में अंतर माइक्रो RGB असल में बेहतर मिनी LED है, जबकि माइक्रो LED पूरी तरह से अलग और महंगी तकनीक है जो OLED की तरह खुद रोशनी पैदा करने वाले पिक्सल का इस्तेमाल करती है। माइक्रो RGB उन लोगों के लिए है जिन्हें बहुत बड़ी स्क्रीन और चमक चाहिए। सभी होम अप्लायंसेज में AI को शामिल करेगा सैमसंग इस टीवी के साथ ही सैमसंग ने अपने सभी होम अप्लायंसेज जैसे फ्रिज और वॉशिंग मशीन में AI को शामिल करने का एलान किया है। कंपनी अब केवल स्मार्टफोन तक सीमित न रहकर स्मार्ट होम और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स में भी AI को इंटीग्रेट कर रही है।

दैनिक भास्कर 5 Jan 2026 7:57 pm

महिंद्रा XUV 7XO आज लॉन्च होगी:SUV में 540° व्यू कैमरा और ट्रिपल स्क्रीन सेटअप मिलेगा; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹13.66 लाख

महिंद्रा अपनी पॉपुलर SUV महिंद्रा 700 का फेसलिफ्ट मॉडल XUV 7XO नाम से आज (5 जनवरी) भारत में लॉन्च होगा। कार को डॉल्बी एटमॉस साउंड सिस्टम, 540 व्यू कैमरा और ट्रिपल स्क्रीन के साथ उतारा जाएगा। कंपनी टीजर में तीनों फीचर की झलक दिखाई चुकी है। महिंद्रा XUV 700 की मौजूदा कीमत 13.66 लाख रुपए से 23.71 लाख रुपए (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। अपकमिंग 2026 महिंद्रा XUV 7XO की कीमत इससे ज्यादा रखी जा सकती है। इसका मुकाबला महिंद्रा स्कॉर्पियो एन, टाटा सफारी, हुंडई अल्कजार और MG हेक्टर प्लस से होगा। डिजाइन: नए डुअल-पॉड LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स नई 2026 महिंद्रा XUV 7XO को टेस्टिंग के दौरान पहले भी कई बार भारतीय सड़कों पर देखा जा चुका है। इस के फ्रंट में अपराइट मल्टी-स्लेट ग्रिल, नए डुअल-पॉड LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, शार्प एयर डैम और चौड़ी स्किड प्लेट के साथ न्यू डिजाइन बंपर दिया जाएगा। साइड में 18 इंच के नए अलॉय व्हील्स मिल सकते हैं। वहीं, रियर में कनेक्टेड LED टेललाइट और नए डिजाइन का बंपर मिलेगा। इस SUV को नए मोनोटोन और डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन के साथ उतारा जा सकता है। इंटीरियर और फीचर: ट्रिपल-डिस्प्ले सेटअप रियर वेंटिलेटेड सीटें XUV 7XO का इंटीरियर पहले जारी हुए स्पाय शॉट में नजर चुका है। महिंद्रा कार को नई टेक्नोलॉजी अपग्रेड के साथ उतारेगी। इसमें XEV 9e और अपकमिंग XEV 9S की तरह नया ट्रिपल-डिस्प्ले सेटअप दिया जाएगा। केबिन में लाइट कलर थीम के साथ बेज कलर्ड सीटें पहले की तरह मिलेंगी। फेसलिफ्ट XUV 7XO कार में नए ट्रिपल-स्क्रीन लेआउट के अलावा मसाजिंग फ्रंट सीटें, रियर वेंटिलेटेड सीटें (6-सीटर वैरिएंट), अपग्रेडेड 16-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और एक अतिरिक्त वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। कार में स्लाइडिंग मिडल रो सीटें भी मिल सकती है। इसके अलावा पहले की तरह स्टैंडर्ड मॉडल वाले फीचर मिलेंगे, जिसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, मेमोरी के साथ पावर्ड ड्राइवर सीट और डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल शामिल हैं। 2026 महिंद्रा XUV 7XO: सेफ्टी फीचर्स सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग (6 स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), ऑटो हेडलैंप, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), चाइल्ड आईएसओफिक्स माउंट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और लेवल 2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। इसमें ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट और फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग फीचर शामिल है। परफॉर्मेंस: डीजल इंजन के साथ ऑल व्हील ड्राइव ऑप्शन महिंद्रा XUV 7XO में मौजूदा मॉडल वाले इंजन ऑप्शन दिए जा सकते हैं। इसमें एक 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 200PS की पावर और 380Nm का टॉर्क जनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात करें तो इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। इसं इंजन के साथ फ्रंट व्हील ड्राइव का ऑप्शन मिलता है। वहीं, दूसरा 2.2 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा, जो 185PS की पावर और 450Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ भी 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। डीजल इंजन के साथ फ्रंट व्हील ड्राइव और ऑटोमेटिग गियरबॉक्स के साथ ऑल व्हील ड्राइव का ऑप्शन मिलेगा।

दैनिक भास्कर 5 Jan 2026 9:11 am

बिना आधार सुबह 8 से शाम 4 टिकट बुकिंग नहीं:ट्रेन बुकिंग खुलने के पहले दिन के लिए नियम आज से लागू; 12 जनवरी से सिर्फ रात में बुकिंग

आज यानी, 5 जनवरी से बिना आधार लिंक वाले IRCTC यूजर्स सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। ये नियम केवल रिजर्व रेल टिकट बुकिंग खुलने के पहले दिन पर लागू होगा। रिजर्व टिकट की बुकिंग ट्रेन डिपार्चर की तारीख के 60 दिन पहले खुलती है। रेलवे इस नियम को तीन फेज में लागू कर रहा है। पहला फेज 29 दिसंबर से लागू हुआ था। वहीं दूसरे फेज में आज से शुरू हो गया है और तीसरा फेज 12 जनवरी से लागू होगा। फर्जी अकाउंट्स से बुकिंग रोकना इस नियम का मकसद इसका मकसद ओपनिंग डे पर ज्यादा से ज्यादा पैसेंजर्स को ऑनलाइन टिकट बुक करने का मौका देना है और फर्जी अकाउंट्स के जरिए होने वाली बुकिंग को रोकना है। जनरल रिजर्वेशन टिकट बुकिंग के नए नियम सवाल-जवाब में समझें... सवाल 1: यह नियम क्यों लाया गया? जवाब: टिकट दलालों और फर्जी सॉफ्टवेयर पर लगाम लगाने के लिए। इससे ओपनिंग डे पर आम यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने में आसानी होगी। शुरुआती 4 घंटे अब एजेंट्स टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। आम यूजर्स के पास बुकिंग का पूरा मौका होगा। सवाल: टिकट बुकिंग के समय आधार कैसे काम करेगा? जवाब: IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करना होगा। बुकिंग के वक्त आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP आएगा, जिसे डालने के बाद ही टिकट कन्फर्म होगा। सवाल: 3 आधार नहीं है तो क्या टिकट बुक नहीं होगा? जवाब: बिना आधार लिंक वाले यूजर्स शुरुआती 4 घंटों (विंडो ओपनिंग) में टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। इसके बाद ही उन्हें मौका मिलेगा। फिलहाल कोई दूसरा विकल्प नहीं दिया गया है। सवाल 4: स्टेशन काउंटर से टिकट लेने पर क्या बदलाव होगा? जवाब: काउंटर पर भी OTP जरूरी है। आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए। यदि किसी और के लिए टिकट ले रहे हैं, तो उसका आधार और OTP भी जरूरी होगा। सवाल 5: IRCTC पर आधार लिंक कैसे करें? जवाब: IRCTC एप या वेबसाइट पर लॉग-इन करें। 'My Profile' सेक्शन में जाकर 'Aadhaar KYC' विकल्प चुनें और डिटेल्स अपडेट करें। सवाल 6: परेशानी होने पर मदद कहां से मिलेगी? जवाब: बुकिंग या OTP की समस्या के लिए IRCTC हेल्पलाइन (139) पर कॉल करें। आधार संबंधी दिक्कत के लिए UIDAI के नंबर (1947) पर संपर्क करें। आप नजदीकी रेलवे स्टेशन के काउंटर से भी मदद ले सकते हैं। सवाल 7: क्या यह नियम पूरे देश के लिए है? जवाब: हां, यह नियम पूरे भारत के सभी रेलवे जोन में लागू होगा। दिल्ली से मुंबई हो या चेन्नई, हर रूट की ऑनलाइन और काउंटर बुकिंग के लिए आधार ऑथेंटिकेशन अब अनिवार्य है। सवाल 8: रेलवे का 60 दिन का नियम क्या है? जवाब: पहले आप यात्रा से 120 दिन (4 महीने) पहले टिकट बुक कर सकते थे, लेकिन 1 नवंबर 2024 से रेलवे ने इसे घटाकर 60 दिन (2 महीने) कर दिया था। यानी ट्रेन छूटने की तारीख से अधिकतम 60 दिन पहले ही रिजर्वेशन होता है। इसमें यात्रा का दिन शामिल नहीं होता। ------------------------------------------- ये खबर भी पढ़ें... रेलवन एप से जनरल टिकट लेने पर 3% डिस्काउंट: 14 जनवरी से शुरू होगी नई स्कीम; R-वॉलेट यूजर्स को 3% की एक्ट्रा छूट भारतीय रेलवे ने रेलवन (RailOne) एप के जरिए अनरिजर्व्ड (जनरल) टिकट बुक करने पर किराए में 3% का डिस्काउंट देने का ऐलान किया है। रेल मंत्रालय के अनुसार, यह ऑफर 14 जनवरी 2026 से 14 जुलाई 2026 तक यानी 6 महीने के लिए लागू रहेगा। रेलवे ने आज (30 दिसंबर) सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम (CRIS) को लेटर भेजकर सॉफ्टवेयर में बदलाव करने को कहा है। खास बात यह है कि यह डिस्काउंट सिर्फ R-वॉलेट तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि किसी भी डिजिटल पेमेंट मोड (जैसे UPI, क्रेडिट/डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग) से भुगतान करने पर मिलेगा।... पढ़ें पूरी खबर

दैनिक भास्कर 5 Jan 2026 5:00 am

रोबोट को भी अब दर्द महसूस होगा:चीन के वैज्ञानिकों ने बनाई इंसानों जैसी ई-स्किन, चोट लगने पर तुरंत हाथ हटाएगा

चीन में वैज्ञानिकों ने एक ऐसी 'इलेक्ट्रॉनिक स्किन' तैयार की है, जो रोबोट को न सिर्फ छूने का एहसास कराएगी, बल्कि उसे दर्द भी महसूस होगा। हॉन्गकॉन्ग की सिटी यूनिवर्सिटी के इंजीनियर युयु गाओ की लीडरशिप में तैयार यह स्किन 'न्यूरोमॉर्फिक' तकनीक पर बेस्ड है, जो बिल्कुल इंसानों के नर्वस सिस्टम की तरह काम करती है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर रोबोट को कोई नुकीली या गर्म चीज छुएगी, तो वह इंसान की तरह ही 'रिफ्लेक्स एक्शन' दिखाएगा और तुरंत अपना हाथ पीछे खींच लेगा। इससे रोबोट और उसके संपर्क में आने वाले इंसानों, दोनों की सुरक्षा बढ़ेगी। चार परतों से बनी है स्किन, सिग्नल से पहचानती है दबाव यह आर्टिफिशियल स्किन 4 एक्टिव लेयर से बनी है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, जब कोई इस स्किन को छूता है, तो यह उस स्पर्श को इलेक्ट्रिकल सिग्नल में बदल देती है। ये सिग्नल ठीक वैसे ही होते हैं, जैसे हमारी नसें दिमाग को सिग्नल भेजती हैं। अगर दबाव हल्का है, तो रोबोट उसे सामान्य स्पर्श मानेगा और अपना काम जारी रखेगा, लेकिन जैसे ही दबाव एक तय लिमिट से ज्यादा होगा, रोबोट इसे 'दर्द' के रूप में पहचानेगा और फौरन प्रतिक्रिया करेगा। रिफ्लेक्स सिस्टम: बिना दिमाग की परमिशन के लेगा फैसला इस तकनीक की सबसे खास बात इसका 'रिफ्लेक्स सिस्टम' है। आम तौर पर रोबोट का हर एक्शन उसके सेंट्रल प्रोसेसर (दिमाग) से होकर गुजरता है, जिसमें समय लगता है, लेकिन इस ई-स्किन में एक सीधा रास्ता बनाया गया है। जैसे ही तेज दर्द या हानिकारक चोट महसूस होती है, सिग्नल सीधे रोबोट के मोटर्स को हाई-वोल्टेज पल्स भेजता है। इससे रोबोट का अंग बिना 'दिमाग' के निर्देश का इंतजार किए तुरंत पीछे हट जाता है। यह ठीक वैसा ही है जैसे जलती हुई मोमबत्ती पर हाथ पड़ते ही हमारा हाथ अपने आप पीछे खिंच जाता है। मैग्नेटिक मॉड्यूल: खराब होने पर सेकेंड्स में बदली जाएगी खाल वैज्ञानिकों ने इसे सिर्फ सेंसिटिव (संवेदनशील) ही नहीं, बल्कि टिकाऊ भी बनाया है। यह स्किन छोटे-छोटे मैग्नेटिक मॉड्यूल्स से बनी है, जो बिल्डिंग ब्लॉक्स की तरह आपस में जुड़े होते हैं। इंसानों और रोबोट के बीच बढ़ेगी आत्मीयता रिसर्चर्स का कहना है कि दर्द महसूस होने से रोबोट अब ज्यादा 'इंसानी' व्यवहार करेंगे, जिससे इंसानों के साथ उनका तालमेल और जुड़ाव पहले से बेहतर होगा। जब रोबोट दर्द और स्पर्श को समझ सकेंगे, तो वे इंसानों के साथ ज्यादा संवेदनशीलता से बातचीत और काम कर पाएंगे। यह तकनीक विशेष रूप से उन रोबोट्स के लिए गेम चेंजर साबित होगी जो घरों में बुजुर्गों की देखभाल या अस्पतालों में मरीजों की मदद के लिए तैनात किए जाते हैं।

दैनिक भास्कर 4 Jan 2026 10:13 pm

भारत में बनेगी यामाहा की नई स्पोर्ट्स बाइक R2:फेस्टिव सीजन में लॉन्च होगी; KTM RC 200 और करिज्मा XMR से मुकाबला

यामाहा इंडिया जल्द ही अपनी नई 200cc स्पोर्ट्स बाइक 'यामाहा R2' भारत में लॉन्च करेगी। इसे पूरी तरह भारत में ही डिजाइन और डेवलप किया जा रहा है। कंपनी इसे चेन्नई प्लांट में मैन्युफैक्चर करेगी, जहां से इसे ग्लोबल मार्केट्स में एक्सपोर्ट भी किया जाएगा। R2 को कंपनी के पॉपुलर मॉडल R15 के अगले स्टेप के तौर पर देखा जा रहा है। यह उन राइडर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन होगी जो R15 से अपग्रेड करना चाहते हैं, लेकिन डेली यूज के लिए एक किफायती और दमदार बाइक की तलाश में हैं। R15 से ज्यादा पावर, लेकिन माइलेज पर भी रहेगा फोकस यामाहा R2 में 200cc क्षमता वाला लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिल सकता है। R15 बंद नहीं होगी, दोनों बाइक्स साथ बिकेंगी इस बात की चर्चा थी कि R2 आने के बाद R15 को बंद कर दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं होगा। R15, MT-15 और हाल ही में लॉन्च हुई XSR155 कंपनी के लिए 'वॉल्यूम ड्रिवेन' मॉडल हैं। यामाहा अपने सबसे सफल ब्रांड को बंद करने का जोखिम नहीं उठाएगी। फेस्टिव सीजन में लॉन्चिंग, इन बाइक्स से टक्कर कंपनी इस बाइक को 2026 के फेस्टिव सीजन तक शोरूम में उतारने की योजना बना रही है। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला इन बाइक्स से होगा: NMax स्कूटर और 450cc तक की नई बाइक्स पर भी काम यामाहा सिर्फ बाइक ही नहीं, बल्कि स्कूटर सेगमेंट में भी काम कर रही है। एरोक्स 155 के बाद कंपनी अपना प्रैक्टिकल मैक्सी-स्कूटर NMax 155 भी 2026 में भारत ला सकती है। कंपनी 300cc से 450cc की रेंज में नई क्रूजर और एडवेंचर बाइक्स पर काम कर रही है। ऑटो एक्सपो 2025 में दिखाई गई 'लैंडर 250' ड्यूल-स्पोर्ट बाइक को भी लॉन्च किया जा सकता हैं।

दैनिक भास्कर 4 Jan 2026 3:06 pm

फुल चार्ज पर 1000 KM चलेगी कार:बिना सिम पहाड़ों से कॉल; मंगल के करीब पहुंचेगा इंसान; साइंस-टेक के 10 इनोवेशन

क्या आपने कभी सोचा है कि जिस 'फ्यूचर' को हम फिल्मों में देखते थे, उनमें से कुछ चीजें 2026 में हकीकत बनने वाली हैं। टेस्ला के रोबोट साफ-सफाई और सामान उठाने का काम करेंगे तो वहीं भारत इंसानों को अंतरिक्ष में भेजने वाले गगनयान मिशन से स्पेस सुपरपावर बनेगा। सॉलिड बैटरी से एक बार चार्ज करने पर कार 1000 किलोमीटर चलेगी। बिना सिम और नेटवर्क के पहाड़ों से भी कॉल कर सकेंगे। NASA का आर्टेमिस II मिशन इंसानों को चांद पर लैंड करने के करीब ले जाएगा। जेब में रखा फोन अब फोल्ड ही नहीं बल्कि रोल होगा। 2026 में साइंस-टेक में हो सकते हैं ये 10 बड़े इनोवेशन...

दैनिक भास्कर 4 Jan 2026 5:44 am

जनवरी में सैमसंग-ओप्पो सहित 13 स्मार्टफोन लॉन्च होंगे:200MP कैमरा, स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 प्रोसेसर और 9000mAh बैटरी जैसे फीचर्स मिलेंगे, देखें लिस्ट

मोबाइल इंडस्ट्री में साल 2026 की शुरुआत के साथ इस महीने कई स्मार्टफोन लॉन्च होंगे। पहले हफ्ते में ही करीब आधा दर्जन नए स्मार्टफोन आएंगे। इस महीने रेडमी 'नोट 15' सीरीज लॉन्च करेगी, तो वहीं रियलमी 200MP कैमरा वाली अपनी '16 प्रो' सीरीज पेश करने जा रही है। सबसे ज्यादा चर्चा सैमसंग के पहले तीन बार मुड़ने वाले ट्राई फोल्ड फोन की है, जो इसी महीने भारतीय बाजार में एंट्री कर सकता है। इन स्मार्टफोन्स में 9000mAh तक की बड़ी बैटरी और स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 जैसे लेटेस्ट प्रोसेसर देखने को मिलेंगे। रेडमी नोट 15 के साथ 6 जनवरी से होगी साल की शुरुआत शाओमी के सब-ब्रांड रेडमी की नोट 15 सीरीज 6 जनवरी को भारत में लॉन्च होगी। इस फोन में 108MP का मेन कैमरा और 20MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसमें 6.77-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 प्रोसेसर और 5,520mAh की बैटरी के साथ 45W फास्ट चार्जिंग मिलेगी। इसकी शुरुआती कीमत ₹18,000 से ₹22,000 के बीच हो सकती है। रियलमी 16 प्रो: 200MP कैमरा और नए कलर्स रियलमी फैंस के लिए जनवरी खास होने वाला है। कंपनी अपनी 'नंबर सीरीज' के तहत रियलमी 16 प्रो को 'मास्टर गोल्ड' और 'ऑर्किड पर्पल' कलर में पेश करेगी। इसमें मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ 12GB रैम और 6500mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिए जाने की चर्चा है। रियलमी 16 प्रो+: 7000mAh की तगड़ी बैटरी रियलमी 16 प्रो प्लस भी 6 जनवरी को लॉन्च होगा। टेना सर्टिफिकेशन के मुताबिक इसमें स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 प्रोसेसर और 6.8-इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिलेगी। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 7,000mAh की विशाल बैटरी होगी। 200MP कैमरा वाले इस स्मार्टफोन की कीमत ₹40,000 के करीब हो सकती है। रियलमी GT8: 165Hz डिस्प्ले और बड़ी बैटरी रियलमी का फ्लैगशिप GT8 भी जनवरी में भारत आ सकता है। यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 चिपसेट पर काम करेगा। इसमें 165Hz रिफ्रेश रेट वाली 1.5K OLED स्क्रीन और 8000mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह फोन उन लोगों के लिए होगा जो हैवी गेमिंग और लंबी बैटरी लाइफ पसंद करते हैं। ओप्पो रेनो 15: कॉम्पैक्ट डिजाइन और 80W चार्जिंग ओपो रेनो 15 चीन के बाद अब भारत आ रहा है। यह एक कॉम्पैक्ट फोन है जिसमें 6.32-इंच की AMOLED डिस्प्ले है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8450 चिपसेट, 6,200mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए इसमें 200 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा और 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। ओप्पो रेनो 15 प्रो: वायरलेस चार्जिंग और टेलीफोटो लेंस रेनो 15 प्रो में परफॉर्मेंस के लिए डाइमेंसिटी 8450 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 6.78-इंच की बड़ी स्क्रीन है। कैमरा सेगमेंट में यह काफी मजबूत है, जिसमें 200MP मेन लेंस के साथ 50MP अल्ट्रावाइड और 50MP टेलीफोटो लेंस मिलता है। इसमें 6,500mAh की बैटरी के साथ 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। वीवो V70: स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 के साथ एंट्री वीवो की नई वी-सीरीज जनवरी में आ सकती है। वीवो वी70 में स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। इसमें 6.59-इंच की फ्लैट एमोलेड डिस्प्ले और 6500mAh की बैटरी दी जा सकती है। फोन के फ्रंट और बैक दोनों तरफ 50MP के हाई-रेजोल्यूशन कैमरे मिलने की संभावना है। वीवो X300 FE: प्रीमियम सीरीज का किफायती मॉडल सक्सेसफुल X300 सीरीज में अब 'FE' मॉडल जोड़ा जा सकता है। यह एक कॉम्पैक्ट 5G फोन होगा जिसमें 6.3-इंच की OLED स्क्रीन मिलेगी। इसमें 50MP के तीन रियर कैमरे और 50MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसमें 6500mAh की बैटरी और 90W की फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है। पोको X8 प्रो: 8500mAh बैटरी और 100W चार्जिंग पोको अपनी X8 सीरीज को काफी पावरफुल बना रहा है। पोको X8 प्रो में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8500 चिपसेट और 8,500mAh की विशाल बैटरी मिलने की उम्मीद है। इसे 100W के फास्ट चार्जर से मात्र कुछ ही मिनटों में चार्ज किया जा सकेगा। इसमें 50MP का डुअल कैमरा सेटअप होगा। पोको X8 प्रो मैक्स: 9000mAh की सबसे बड़ी बैटरी चर्चा है कि पोको इस बार 'प्रो मैक्स' मॉडल लाएगा। यह ब्रांड का अब तक का सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन होगा, जिसमें 9000mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसमें डाइमेंसिटी 9 सीरीज का प्रोसेसर और 1.5K रिजोल्यूशन वाली शानदार LTPS स्क्रीन मिलने की संभावना है। पोको M8 और M8 प्रो: बजट और मिड-रेंज किंग पोको की किफायती एम-सीरीज में एम8 और एम8 प्रो आएंगे। एम8 में स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 और 5,520mAh की बैटरी होगी, जबकि प्रो मॉडल में स्नैपड्रैगन 7s जेन 4 और 6,500mAh की बैटरी मिलेगी। एम8 प्रो में 100W की फास्ट चार्जिंग भी दी जा सकती है जो इस बजट में बड़ी बात होगी। सैमसंग गैलेक्सी Z ट्राईफोल्ड: तीन बार मुड़ने वाला अनोखा फोन सैमसंग का क्रांतिकारी ट्राई-फोल्ड फोन जनवरी में भारत आ सकता है। यह मुड़ने पर 6.5-इंच और खुलने पर 10-इंच की बड़ी टैबलेट जैसी स्क्रीन देता है। इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर, 16GB रैम और 200MP का मेन कैमरा दिया गया है। इसकी कीमत काफी प्रीमियम रहने की उम्मीद है।

दैनिक भास्कर 3 Jan 2026 11:32 pm

CES-2026 दुनिया का सबसे बड़ा टेक इवेंट 6 जनवरी से:AI रोबोट और 3 बार मुड़ने वाला फोन दिखेंगे; AI पर पूरा फोकस रहेगा

दुनिया का सबसे बड़ा टेक इवेंट 'कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो' (CES) 2026 अगले हफ्ते 6 जनवरी से लास वेगास में शुरू होने जा रहा है। इसमें टेक जगत की टॉप कंपनियां अपने भविष्य के प्रोडक्ट्स और इनोवेशंस पेश करेंगी। इस बार का शो पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और रोबोटिक्स के नाम रहने वाला है। इवेंट में न सिर्फ एडवांस्ड लैपटॉप और टीवी दिखेंगे, बल्कि ऐसे रोबोट्स भी चर्चा में रहेंगे जो इंसानों की तरह घर के कामों में मदद करेंगे। हालांकि ऑफिशियल शुरुआत 6 जनवरी से है, लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस और बड़ी घोषणाओं का सिलसिला रविवार, 4 जनवरी से ही शुरू हो जाएगा। लैपटॉप: इंटेल और क्वालकॉम की नई चिप्स से बढ़ेगी ताकत लैपटॉप की दुनिया के लिए CES हमेशा से बड़ा मंच रहा है। इस साल एपल को छोड़कर सभी बड़ी कंपनियां नए मॉडल्स पेश करेंगी। नए प्रोसेसर: इंटेल अपना 'पैंथर लेक', क्वालकॉम 'स्नैपड्रैगन X2' और AMD अपना नया चिपसेट पेश कर सकता है। कंपनियां दावा कर रही हैं कि ये चिप्स ग्राफिक्स को बेहतर बनाने के साथ-साथ बैटरी लाइफ को भी कई गुना बढ़ा देंगे। डिजाइन: इस बार सिर्फ पुराने डिजाइन में सुधार नहीं होगा, बल्कि रोलेबल (घूमने वाले), डुअल-स्क्रीन और फोल्डेबल लैपटॉप्स के नए अवतार देखने को मिल सकते हैं। स्मार्ट होम: अब घर के काम करेंगे 'ह्यूमनॉइड' रोबोट स्मार्ट होम सेगमेंट में इस बार रोबोट्स का बोलबाला रहेगा। वैक्यूम क्लीनर और पूल क्लीनर के बाद अब ऐसे रोबोट्स दिखेंगे जिनके हाथ-पैर होंगे और जो इंसानी समझ (AI) के साथ काम करेंगे। सुरक्षा: AI कैमरों की भूमिका भी बदलेगी। ये केवल नजर नहीं रखेंगे, बल्कि आसपास के माहौल को समझकर आपको अलर्ट देंगे। स्मार्ट लॉक्स: इस साल पाम (हथेली), चेहरे और UWB तकनीक पर आधारित स्मार्ट लॉक्स की भरमार होगी। कंपनियां ऐसे लॉक ला रही हैं जो देखने में साधारण लगें लेकिन सुरक्षा में सबसे आधुनिक हों। स्मार्टफोन: 3 बार मुड़ने वाला 'सैमसंग ट्राई-फोल्ड' बनेगा आकर्षण CES आमतौर पर रेगुलर फोंस के लिए नहीं जाना जाता है, इस बार सैमसंग सबको चौंका सकता है। ग्लोबल डेब्यू: कोरिया में लॉन्च के बाद अब सैमसंग का दो हिंज (कब्जे) वाला 'गैलेक्सी ज़ेड ट्राई-फोल्ड' फोन ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर दिख सकता है। खासियत: यह फोन मुड़ने पर साधारण मोबाइल और खुलने पर 10-इंच का बड़ा टैबलेट बन जाता है। जानकारों का मानना है कि यह फोन भविष्य में लैपटॉप की जरूरत को खत्म कर सकता है। टीवी: 100 इंच की RGB मिनी LED तकनीक इस साल हर बड़ी टीवी कंपनी RGB मिनी LED टीवी सेगमेंट में एक-दूसरे को टक्कर देती नजर आएगी। सैमसंग और LG: सैमसंग 55 से 100 इंच के माइक्रो RGB LED टीवी लाएगा, वहीं LG भी 75 से 100 इंच के साइज में अपने नए मॉडल्स उतारेगा। कीमत: पिछले साल इन टीवी की कीमत करीब 25 लाख रुपये तक थी, लेकिन इस साल भारी कॉम्पिटिशन के कारण इनकी कीमतें कम होने की उम्मीद है। हेल्थ टेक: खून-पसीने से बीमारियों का पता लगाएंगी स्मार्ट रिंग्स फिटनेस ट्रैकर्स का दौर अब XR और AI डिवाइस की ओर बढ़ रहा है। लॉन्गेटिविटी (दीर्घायु): कई कंपनियां ऐसे वियरेबल्स ला रही हैं जो आपके शरीर के हार्मोनल और मेटाबॉलिक हेल्थ को ट्रैक कर आपको लंबे समय तक स्वस्थ रहने के तरीके बताएंगे। इसमें खून और पसीने से बीमारियों का पता लगाने वाली स्मार्ट रिंग पेश की जाएगी। स्मार्ट चश्मा: रे-बैन मेटा जैसे हल्के AI स्मार्ट चश्मे इस शो का बड़ा हिस्सा होंगे। इनमें इन-बिल्ट डिस्प्ले और वॉइस असिस्टेंट मिलेगा।

दैनिक भास्कर 3 Jan 2026 10:59 pm

टाटा पंच का फेसलिफ्ट 13 जनवरी को लॉन्च होगा:नए एक्सटीरियर डिजाइन के साथ सेफ्टी के लिए 360 डिग्री कैमरा, एक्सपेक्टेड प्राइस ₹6 लाख

टाटा मोटर्स 13 जनवरी को अपनी सबसे पॉपुलर माइक्रो SUV पंच का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने आज (3 जनवरी) कार का पहला ऑफिशियल टीजर जारी कर दिया है। नई पंच को टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर कई बार देखा जा चुका है। नई पंच का डिजाइन काफी हद तक इसके इलेक्ट्रिक वर्जन पंच-ईवी से इन्सपायर्ड होगा। कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर लुक में बड़े बदलाव किए हैं, जिससे यह अब पहले से ज्यादा प्रीमियम और मॉडर्न नजर आ रही है। कार में सेफ्टी के लिए 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे। कार की कीमत 6 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला हुंडई एक्सटर से है। वहीं, इस प्राइस रेंज में इसकी टक्कर मारुति फ्रॉन्क्स, सिट्रोएन C3, मारुति इग्निस, निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर से भी रहेगी। टाटा पंच भारत में पहली बार 2021 में लॉन्च की गई थी। इसके बाद अगस्त 2023 में इसे ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ CNG वर्जन में उतारा गया था। जनवरी-2024 में इसे अपडेट लुक और नए फीचर के साथ इलेक्ट्रिक वर्जन पेश किया गया। पंच EV जैसा फ्रंट फेसिया और न्यू डिजाइन अलॉय व्हील टीजर के मुताबिक, नई पंच के फ्रंट डिजाइन को पूरी तरह बदल दिया गया है। इसमें अब पतली ग्रिल, नई LED डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) और वर्टिकली स्टैक्ड हेडलैंप क्लस्टर दिया गया है, जो टाटा की नई डिजाइन लैंग्वेज को दिखाता है। कार में बड़ा एयर-डैम और सिल्वर फिनिश वाली स्किड प्लेट भी दी गई है, जो इसे दमदार SUV वाला लुक देती है। इसके अलावा, कंपनी ने 16-इंच के अलॉय व्हील्स का डिजाइन भी बदला है। टीजर में कार को एक नए 'ब्लू' शेड में दिखाया गया है, जो इसके कलर पैलेट में शामिल होगा। 360 डिग्री कैमरा और कनेक्टेड टेललैंप्स नई टाटा पंच में पहली बार 360-डिग्री कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, क्योंकि टीजर में टाटा लोगो के ठीक नीचे एक कैमरा नजर आया है। रियर प्रोफाइल की बात करें तो इसमें कनेक्टेड टेललैंप दिया गया है, जिसमें स्मोक्ड इफेक्ट देखने को मिलता है। यह फीचर इसे रियर से काफी प्रीमियम लुक देता है। इंटीरियर: 10.25-इंच की स्क्रीन और वेंटिलेटेड सीट्स मिलेगी लीक हुई जानकारी के मुताबिक, नई पंच का केबिन अब पहले से कहीं ज्यादा हाई-टेक होगा। इसमें 10.25-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल सकता है। नई पंच में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील (इल्यूमिनेटेड लोगो के साथ) और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स शामिल होंगे। इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो/एप्पल कारप्ले जैसे फीचर्स पहले की तरह मिलते रहेंगे। ट्विन सिलेंडर वाली टाटा पंच में दूसरी CNG कारों की तुलना में ज्यादा बूट स्पेस मिलता है। पंच iCNG में 210 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। सेफ्टी फीचर्स: 6 एयरबैग्स मिल सकते हैं स्टैंडर्ड टाटा अपनी कारों की सेफ्टी के लिए जानी जाती है। उम्मीद है कि नई पंच फेसलिफ्ट में अब सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए जाएंगे। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल होल्ड असिस्ट (HHA) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स इसे सेगमेंट की सबसे सुरक्षित कारों में से एक बनाए रखेंगे। परफॉर्मेंस में बदलाव नहीं: पेट्रोल और CNG का विकल्प मिलेगा मैकेनिकल तौर पर कार में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है। इसमें पहले की तरह ही 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 86hp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं CNG मोड पर ये इंजन 73.4 bhp और 103Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ दिया गया है, जबकि कार के रेगुलर पेट्रोल वैरिएंट्स के साथ 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है। हालांकि 2025 टाटा पंच सीएनजी में 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स दिया जा सकता है, हाल ही में यह ऑप्शन टाटा टियागो iCNG और टाटा टिगोर iCNG में भी दिया गया है। मौजूदा पंच पेट्रोल मोड में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 20km/l, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 18km/l और सीएनजी मोड में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 27km/kg का माइलेज देती है। गैस लीक डिटेक्ट करने का सेफ्टी फीचर सेफ्टी के लिए कार में 6 एयरबैग, ABS और ESC सभी वैरिएंट में मिलेंगे। इसके अलावा ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, सभी सीटों के लिए तीन-पॉइंट सीट बेल्ट, चाइल्ड ISOFIX माउंट सीट एंकर और SOS फंक्शन मिलेगा। टाटा मोटर्स ने कार में गैस लीक डिटेक्ट करने का सेफ्टी फीचर भी दिया है। कार में CNG लीकेज होने पर लीक डिटेक्शन टेक्नोलॉजी गाड़ी को खुद-ब-खुद CNG से पेट्रोल मोड पर शिफ्ट कर देती है। ये टेक्नोलॉजी ड्राइवर को गैस लीक के बारे में अलर्ट भी करती है। इसके अलावा फ्यूल भरते समय कार को बंद रखने के लिए एक माइक्रो स्विच दिया गया है। ये स्विच फ्यूल लिड (ढक्कन) खुलते ही इग्निशन बंद कर देता है। यह कार को तब तक स्टार्ट नहीं होने देता, जब तक फ्यूल लिड सुरक्षित रूप से बंद न हो जाए। ये इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर 'क्लोज फ्यूल लिड' का अलर्ट भी देता है।

दैनिक भास्कर 3 Jan 2026 9:54 pm

EV बैटरियों पर 21 अंकों का यूनिक नंबर लगेगा:क्वालिटी और असली लाइफ चैक करना आसान होगा, रिसाइकिल होने पर मिलेगा नया नंबर

मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट ने इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) की बैटरियों की पहचान और उनकी ट्रैकिंग के लिए एक नया सिस्टम तैयार किया है। सरकार ने प्रस्ताव दिया है कि देश में हर EV बैटरी का अपना एक यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर होगा। जिसे 'बैटरी पैक आधार नंबर' (BPAN) कहा जाएगा। यह नंबर 21 अंकों का होगा, जिससे बैटरी के बनने से लेकर उसके खराब होने या रिसाइकिल होने तक की पूरी जानकारी एक क्लिक पर मिल सकेगी। बैटरी पर 21 अंकों का यूनिक नंबर अनिवार्य होगा मिनिस्ट्री की जारी ड्राफ्ट गाइडलाइंस के अनुसार, बैटरी बनाने वाली कंपनियों और इन्हें इंपोर्ट करने वालों के लिए यह अनिवार्य होगा कि वे हर बैटरी पैक को एक 21-कैरेक्टर का BPAN असाइन करें। यह नियम न केवल बाजार में बेची जाने वाली बैटरियों पर, बल्कि कंपनियों के खुद के इस्तेमाल के लिए बनाई गई बैटरियों पर भी लागू होगा। बैटरी पर ऐसी जगह लगेगा नंबर, जहां से मिटाया न जा सके रिसाइकिल होने पर नया BPAN नंबर मिलेगा इस सिस्टम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह बैटरी की पूरी लाइफ साइकिल पर नजर रखेगा। इसमें कच्चे माल की माइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग, इस्तेमाल और आखिरी में रिसाइकिलिंग की जानकारी स्टोर होगी। अगर किसी बैटरी को रिसाइकिल किया जाता है या उसे दूसरे काम के लिए दोबारा तैयार किया जाता है, तो उसे एक नया BPAN नंबर जारी किया जाएगा। इससे पुरानी और नई बैटरी के बीच पारदर्शिता बनी रहेगी। 2kWh से ऊपर की इंडस्ट्रियल बैटरियों पर भी नियम भारत में लिथियम-आयन बैटरी की कुल डिमांड का 80% से 90% हिस्सा EV सेक्टर से आता है। इसलिए सरकार ने शुरुआती फेड में EV बैटरियों को प्राथमिकता देने का फैसला किया है। हालांकि, गाइडलाइंस में यह भी सुझाव दिया गया है कि 2 kWh से ज्यादा कैपेसिटी वाली इंडस्ट्रियल बैटरियों पर भी यह नियम लागू किया जाना चाहिए। AIS कमेटी स्टैंडर्ड तय करेगी BPAN फ्रेमवर्क को लागू करने के लिए ऑटोमोटिव इंडस्ट्री स्टैंडर्ड (AIS) रूट का पालन किया जाएगा। इसके लिए एक कमेटी बनाई जाएगी। जिसमें बैटरी निर्माता, कार कंपनियां, रिसाइकिलर्स और सरकारी एजेंसियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। यह कमेटी तकनीकी बारीकियों और नियमों को एक समान लागू करने पर काम करेगी। बैटरी की सेकंड लाइफ क्या है? जब EV की बैटरी 70-80% कैपेसिटी पर आ जाती है, तो वह कार चलाने के लायक नहीं रहती। लेकिन इसे घरों में इन्वर्टर या सोलर पावर स्टोर करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। BPAN से यह पता चलेगा कि कौन सी बैटरी अब कार से हटाकर दूसरे काम में ली जा सकती है। ये खबर भी पढ़ें... फास्टैग के लिए KYV प्रोसेस 1 फरवरी से खत्म होगी: वाहन मालिकों को बार-बार अपडेट नहीं करना पड़ेगा, बैंक खुद डेटा वेरिफाई करेंगे 1 फरवरी 2026 से नई कार, जीप और वैन के लिए फास्टैग जारी करते समय अब KYV (नो योर व्हीकल) प्रोसेस की जरूरत नहीं होगी। नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने नई कार के लिए KYV प्रोसेस बंद करने का फैसला किया है। पूरी खबर पढ़ें...​​​​​​​

दैनिक भास्कर 3 Jan 2026 4:29 pm

BYD दुनिया में सबसे ज्यादा EV बेचने वाली कंपनी बनी:2025 में 22.5 लाख इलेक्ट्रिक कारें बेचीं, टेस्ला को पीछे छोड़ा

चीनी कंपनी BYD ने बिक्री के मामले में टेस्ला को पीछे छोड़ दिया। BYD की साल 2025 में बैटरी से चलने वाली कारों की बिक्री लगभग 28% बढ़कर 22.5 लाख से अधिक हो गई। वहीं इलॉन मस्क की कंपनी टेस्ला ने 2025 में कुल 16.4 करोड़ इलेक्ट्रिक वाहन बचे, जो 2024 के मुकाबले 9% कम हैं। टेस्ला की ब्रिक्री में लगातार दूसरे साल गिरावट आई है। बिक्री घटने की दो बड़ी वजहेंरिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला की घटती बिक्री के पीछे दो मुख्य कारण हैं। पहला, एलन मस्क की दक्षिणपंथी राजनीति और उनके बयानों को लेकर ग्राहकों में नाराजगी है। इसे 'कस्टमर रिवोल्ट' यानी ग्राहकों का विद्रोह कहा जा रहा है। दूसरा कारण चीन और दूसरे विदेशी बाजारों में BYD जैसी कंपनियों से मिल रही कड़ी टक्कर है जो टेस्ला से कम कीमत पर अच्छे मॉडल्स ऑफर कर रही हैं। बिक्री घटी, लेकिन शेयर 18% चढ़ाबिक्री में गिरावट और कई दूसरी चुनौतियों के बावजूद, टेस्ला का शेयर 2025 में लगभग 18% की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसकी वजह निवेशकों का कंपनी के भविष्य के प्लान्स पर भरोसा है। निवेशक उम्मीद कर रहे हैं कि एलन मस्क रोबो टैक्सी सर्विस और ह्यूमनॉइड रोबोट्स के अपने वादों को पूरा करेंगे। कंपनी का प्लान ऐसे रोबोट बनाने का है जो घरों और ऑफिस में बेसिक काम कर सकें। इन्हीं उम्मीदों के चलते शुक्रवार को प्री-मार्केट ट्रेडिंग में भी टेस्ला के शेयरों में करीब 2% की तेजी देखी गई। कौन है चीन की BYD?BYD का पूरा नाम 'बिल्ड योर ड्रीम्स' है। यह चीन की एक मल्टीनेशनल कंपनी है जो ऑटोमोबाइल के अलावा बैटरी बनाने के लिए भी जानी जाती है। वॉरेन बफे की कंपनी बर्कशायर हैथवे ने भी इसमें निवेश किया है। कंपनी कम कीमत पर कई तरह के EV मॉडल पेश करती है, जिस वजह से यह चीन और दूसरे ग्लोबल मार्केट्स में तेजी से पॉपुलर हो रही है। BYD ने भारत में सीलायन 7 की कीमत बढ़ाईचाइनीज ईवी कंपनी BYD ने भारत में अपनी लग्जरी इलेक्ट्रिक SUV सीलायन 7 की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। कंपनी ने इसके बेस मॉडल यानी प्रीमियम वैरिएंट के दाम में 50,000 रुपए का इजाफा किया है। नई दरें 1 जनवरी 2026 से लागू हो गई हैं। हालांकि, 31 दिसंबर 2025 तक कार बुक करने वाले ग्राहकों को पुरानी कीमत पर ही मिलेगी।

दैनिक भास्कर 3 Jan 2026 10:16 am

BYD सीलायन 7 इलेक्ट्रिक कूपे SUV ₹50,000 महंगी हुई:फुल चार्ज करने पर 567km चलेगी, शुरुआती कीमत ₹49.40

चाइनीज ईवी कंपनी BYD ने भारत में अपनी लग्जरी इलेक्ट्रिक SUV सीलायन 7 की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। कंपनी ने इसके बेस मॉडल यानी प्रीमियम वैरिएंट के दाम में 50,000 रुपए का इजाफा किया है। नई दरें 1 जनवरी 2026 से लागू हो गई हैं। हालांकि, 31 दिसंबर 2025 तक कार बुक करने वाले ग्राहकों को पुरानी कीमत पर ही मिलेगी। कीमत में बदलाव के बाद BYD सीलायन 7 के प्रीमियम वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत अब 48.90 लाख रुपए से बढ़कर 49.40 लाख रुपए हो गई है। वहीं, इसका टॉप वैरिएंट परफॉर्मेंस पहले की तरह ही 54.9 लाख रुपए में मिलेगा। सीलायन 7 का मुकाबला भारतीय बाजार में हुंडई आयोनिक 5, किया EV6 और बीएमडब्ल्यू iX1 जैसी प्रीमियम इलेक्ट्रिक कारों से है। कंपनी ने बताया कि फरवरी 2025 में लॉन्चिंग के बाद से अब तक भारत में सीलायन 7 की 2,300 से अधिक यूनिट्स बेची जा चुकी हैं। एक्सटीरियर डिजाइन : 19-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील मिलेंगे बीवाईडी सीलायन 7 ईवी में सील EV जैसे ही हेडलाइट यूनीट दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल, फ्रंट बंपर पर अग्रेसिव कट और क्रीज लाइन, और नीचे ब्लैक कलर की फिनिश दी गई है। साइड में 19-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील मिलेंगे, वहीं बड़े 20-इंच व्हील ऑप्शनल हैं। इसमें फ्लश-टाइप डोर हैंडल और व्हील आर्क के ऊपर ब्लैक रग्ड क्लेडिंग दी गई है जो कार की पूरी लंबाई तक फैली हुई है। रियर में पिक्सल डिजाइन एलिमेंट्स के साथ कनेक्टेड LED टेल लाइट और ब्लैक फिनीश के साथ रियर बंपर दिया गया है। बंपर पर फॉग लैंप्स भी हैं। स्टोरेज के लिए इसमें 58 लीटर का फ्रंक और 520 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। पीछे की सीटों को फोल्ड कर बूट स्पेस को 1,789 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है। भारत में सीलायन 7 चार मोनोटोन कलर एटलांटिस ग्रे, शार्क ग्रे, कॉसमॉस ब्लैक और ऑरोरा व्हाइट कलर ऑप्शन में अवेलेबल होगी। इस SUV में कोई ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन नहीं दिया गया है। इंटीरियर : 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एडास सेफ्टी फीचर सिलियन 7 के केबिन की बात करें तो इसमें डैशबोर्ड पर हीटेड ग्रिप्स और ऑडियो फंक्शन के साथ 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के कंट्रोल्स दिए गए हैं। इसमें सेंटर कंसोल पर ड्राइव सिलेक्टर नॉब, ड्राइव और टेरेन मोड के लिए बटन और दो कपहोल्डर मिलते हैं। इस SUV कार में रोटेटेबल 15.6-इंच की रोटेटिंग टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 12-स्पीकर साउंड सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले और सनशेड के साथ पैनोरमिक ग्लास रूफ जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें हीटिंग और वेंटिलेशन फंक्शन वाली फ्रंट सीटें दी गई है, जो मेमोरी फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल भी हैं। इसके अलावा सीलायन 7 में 50W वायरलेस फोन चार्जर, कनेक्टेड कार टेक और पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 11 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें ADAS सिस्टम भी दिया गया है, जिसमें रियर कोलिजन वार्निंग और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर शामिल हैं। सीलायन 7 फुल चार्ज में 567km की रेंज देगी सीलायन 7 प्रीमियम और परफॉरमेंस वैरिएंट में अवेलेबल है। दोनों वैरिएंट में 82.5kWh LFP बैटरी पैक दिया गया है। प्रीमियम वैरिएंट रियर-व्हील-ड्राइव कॉन्फिगरेशन में आता है, जो 313hp की पावर और 380Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, इसका परफॉरमेंस वैरिएंट ऑल-व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ आता है, जो 530hp की पावर और 690Nm का टॉर्क जनरेट करता है। BYD का दावा है कि सीलायन 7 का प्रीमियम वैरिएंट 6.7 सेंकेड और परफॉरमेंस वर्जन 4.5 सेंकेड में 0-100kph की स्पीड पकड़ सकता है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में इसका प्रीमियम वैरिएंट 567km और परफॉरमेंस वर्जन 542km की रेंज देगा।

दैनिक भास्कर 2 Jan 2026 8:38 pm

हुंडई वेन्यू HX 5 प्लस वैरिएंट लॉन्च, कीमत ₹10 लाख:SUV में लेवल-2 ADAS सहित 65 एडवांस सेफ्टी फीचर्स, 21kmpl तक माइलेज

हुंडई मोटर इंडिया ने आज (2 जनवरी) भारत में अपनी पॉपुलर सब-4 मीटर SUV वेन्यू का नया HX 5 प्लस वैरिएंट लॉन्च किया है। अपडेटेड मॉडल में क्रेटा वाला डुअल 10.25-इंच कनेक्टेड डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और सेफ्टी के लिए 65 एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9,99,900 रुपए रखी गई है। कंपनी ने पिछले साल नवंबर में कार का सेकेंड जनरेशन मॉडल नई स्टाइलिंग, नए डैशबोर्ड लेआउट और एडवांस फीचर्स के साथ उतारा था। इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा XUV 3XO, किआ सोनेट, किआ सिरोस, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट से है। एक्सटीरियर: कनेक्टेड LED DRL's के साथ क्वाड-बीम LED हेडलाइट हुंडई ने 2025 वेन्यू में अपनी नई डिजाइन थीम दी है जो कि अल्कजार, क्रेटा और एक्सटर में मिलती है। इसके फ्रंट में C-शेप वाले ​​​​​कनेक्टेड LED DRL's के साथ क्वाड-बीम LED हेडलाइट दी गई है। इनके बीच में नई रेक्टेंगुलर ग्लॉस ब्लैक फ्रंट ग्रिल है, जो कि एक्सटर और अल्कजार से इंस्पायर्ड है। फ्रंट बंपर पर सिल्वर स्किड प्लेट भी लगी है। साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो इसमें एक्सटर से मिलता जुलता रेकेड ए-पिलर डिजाइन और चौड़ा व्हील आर्क दिया गया है। राइडिंग के लिए इसमें 16-इंच एरोडायनामिक स्टाइल 5-स्पोक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। रियर में न्यू डिजाइन की कनेक्टेड LED टेललाइट और चौड़ा बंपर दिया गया है, जिस पर सिल्वर स्किड प्लेट इंटीग्रेटेड है। इंटीरियर: डुअल स्क्रीन के साथ ऑल न्यू डिजाइन केबिन 2025 हुंडई वेन्यू का केबिन लेआउट एकदम नया है और इसमें अब डुअल टोन कलर (टोन ब्लू + ग्रे) थीम दी गई है, जो काफी प्रीमियम लग रही है। केबिन का सबसे बड़ा हाइलाइट फीचर नया डुअल स्क्रीन सेटअप है। इसमें 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 12.3 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले शामिल है। कार में हुंडई लोगो के लिए मोर्स कोर्ड के साथ नई स्टीयरिंग व्हील और लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है, जिससे इसका केबिन अब काफी अपमार्केट लग रहा है। AC वेंट्स को स्क्रीन के नीचे रखा गया है और सेंटर कंसोल पर मीडिया के लिए रोटरी डायल्स और क्लाइमेट कंट्रोल के बटन हैं। साथ ही ऑटो-डिमिंग रियर-व्यू मिरर और डैशकैम भी दिया गया है। इस SUV कार में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, वायरलेस फोन चार्जर, 8-स्पीकर वाला बोस साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ (सिंगल-पैन), रियर AC वेंट के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर विंडो सनशेड, 4-वे पावर एडजस्टमेंट ड्राइवर सीट और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें जैसे फीचर दिए गए हैं। नई हुंडई वेन्यू कार में 8 नए फीचर्स दिए गए हैं जो इसमें पहली बार मिल रहे हैं। सेफ्टी फीचर्स: 6 एयरबैग स्टैंडर्ड और लेवल-2 ADAS फीचर सेफ्टी के लिए कार में 65 एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, इनमें से 33 सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड हैं यानी ये फीचर बेस वैरिएंट से मिलेंगे। इनमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), हिल होल्ड असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर शामिल हैं। वहीं, हुंडई वेन्यू कार में लेवल 2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया गया है। परफॉर्मेंस: तीन इंजन ऑप्शन के साथ 18-25kmpl का माइलेज 2025 हुंडई वेन्यू में मौजूदा मॉडल वाले तीनों इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। इसमें एक 1.2-लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल है, जो 83PS की पावर और 114Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ पहले की तरह ही 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन है। ये इंजन 18.05kmpl (IDC) का माइलेज देता है। दूसरा, 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 120PS की पावर और 172Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT (डुअल क्लच ट्रांसमिशन) का ऑप्शन है। दोनों ट्रांसमिशन के साथ कार 18-20kmpl का माइलेज देती है। वहीं, तीसरा 1.5-लीटर का डीजल इंजन है, जो 116PS की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। इस इंजन के साथ कार 23-25kmpl का माइलेज देती है।

दैनिक भास्कर 2 Jan 2026 7:50 pm

सेकेंड जनरेशन किआ सेल्टोस भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹10.99:मिड साइस SUV में 21 ऑटोनोमस ड्राइविंग सेफ्टी फीचर्स, टाटा सिएरा को टक्कर देगी

किआ मोटर्स इंडिया ने आज (2 जनवरी) सेकेंड जनरेशन किआ सेल्टोस भारत में लॉन्च कर दी है। नई सेल्टोस की एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपए रखी गई है, जो टॉप वैरिएंट के लिए 19.99 लाख रुपए तक जाती है। नई 2026 किआ सेल्टोस की बुकिंग शुरू हो चुकी है। आप इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन 25,000 रुपए से बुक कर सकते हैं। इसका मुकाबला टाटा सिएरा, हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, फॉक्सवैगन टाइगुन और स्कोडा कुशाक से है। कार में न सिर्फ अंदर और बाहर के डिजाइन में बदलाव किए गए हैं, बल्कि कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में इसे कॉम्पिटिटिव बनाने के लिए अपग्रेड भी किया गया है। नई सेल्टोस में सेफ्टी के लिए 21 ऑटोनॉमस लेवल-2 एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS) फीचर्स दिए गए हैं। इसमें स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, फ्रंट कॉलिजन अवॉइडेंस असिस्ट, लेन कीपिंग असिस्ट, पार्किंग कॉलिजन अवॉइडेंस असिस्ट रिवर्स और क्लस्टर में ब्लाइंड व्यू मॉनिटर जैसे फीचर्स शामिल है। एक्सटीरियर: नए लुक के साथ पहले से ज्यादा स्पेस मिलेगा न्यू जनरेशन किआ सेल्टोस में कंपनी की नई डिजाइन थीम अपनाई गई है, जिससे यह मौजूदा मॉडल से अलग नजर आती है। इसका लुक पहले से कहीं ज्यादा बोल्ड, शार्प और प्रीमियम हो गया है। कार ब्रांड के K3 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। कार का साइज बढ़ाया गया है। ये अब पहले से 95mm लंबी और 30mm चौड़ी हो गई है। इसका व्हील बेस 80mm बढ़ाया गया है। हालांकि हाइट 10mm घटाई गई है। वहीं, बूट स्पेस में 14 लीटर की बढ़ोतरी हुई है, जिससे ये 4.4 मीटर लंबाई के साथ अब सेगमेंट में सबसे बड़ी कार में से एक हो गई है। इंटीरियर: 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और पैनोरमिक सनरूफ 2026 किआ सेल्टोस में कई नए फीचर दिए गए हैं, जिसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के लिए डुअल 12.3-इंच डिस्प्ले शामिल है। इसमें 5-इंच स्क्रीन भी दी गई है, जो इन दोनों स्क्रीन के बीच में है। इसके अलावा इसमें मेमोरी सेटिंग्स के साथ 10-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, फ्रंट और रियर डैशकैम, डुअल-ज़ोन ऑटो एसी, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, फ्रंट सीट वेंटिलेशन, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर भी दिए गए हैं। सेफ्टी: 6 एयरबैग स्डैंडर्ड और लेवल-2 ADAS फीचर्स सेफ्टी के लिए कार में 6 एयरबैग स्डैंडर्ड, फ्रंट, साइड और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल स्टार्ट असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम और लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) दिए गए हैं। परफॉर्मेंस: तीन इंजन और पांच ट्रांसमिशन ऑप्शन 2026 किआ सेल्टोस में मैकेनिकली कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 3 इंजन और पांच ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें एक नया 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर टर्बो GDI पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 160 PS की पावर और 253 NM का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो इस इंजन के साथ 6 स्पीड iMT और 7 स्पीड DCT का ऑप्शन मिलता है। कार के साथ 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर एडवांस्ड स्मार्टस्ट्रीम नॉर्मल पेट्रोल इंजन भी दिया गया है, जो 115 PS की पावर और 144 NM का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को दो ट्रांसमिशन ऑप्शन 6 स्पीड मैनुअल (6MT) और IVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। इसके अलावा 1.5 लीटर का एक 4 सिलेंडर रिफाइंड CRDi VGT डीजल इंजन का ऑप्शन भी दिया गया है। ये इंजन 116PS की पावर और 250 NM का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6 iMT और 6 AT गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।

दैनिक भास्कर 2 Jan 2026 2:21 pm

10 कंपनियों की गाड़ियां आज से 6% तक महंगी:मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट बढ़ने से लिया फैसला, एथर के ई-स्कूटर भी ₹3000 तक महंगे हुए

नए साल की शुरुआत के साथ ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ा दिए हैं। इनमें हुंडई, मर्सीडीज बेंज, JSW-MG, निसान, रेनो, BYD, होंडा, BMW, एथर और BMW मोटर्राड शामिल हैं। सभी कंपनियों ने कीमत बढ़ाने का लगभग एक सा कारण दिया है। कंपनियों का कहना है कि कच्चे माल की बढ़ती लागत और ट्रांसपोर्टेशन खर्च (लॉजिस्टिक्स) में इजाफे के चलते उन्हें दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि इस साल मिली GST-2.0 कटौती के मुकाबले यह बढ़ोतरी काफी कम है, जिससे गाड़ियां अब भी सितंबर से पहले के मुकाबले सस्ती ही रहेंगी। बता दें कि ऑटो मोबाइल कंपनियां हर साल 1 जनवरी और वित्तीय वर्ष की शुरुआत (1 अप्रैल) से अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ाती हैं। हुंडई की सभी 13 कारें 0.6% तक महंगी हुईं हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने भी अपनी कारों की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है। हुंडई की कारों के दाम 0.6% तक बढ़ गए हैं। कच्चे माल की बढ़ती लागत और माल ढुलाई के खर्च में हुई बढ़ोतरी के कारण कीमतें बढ़ाई गई हैं। हालांकि, कंपनी ने अभी यह साफ नहीं किया है कि किस मॉडल पर कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी, लेकिन नई कीमतें कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल सभी 13 मॉडल्स पर अलग-अलग वैरिएंट के हिसाब से लागू होंगी। मर्सिडीज-बेंज: 2.68 लाख रुपए तक बढ़ें दाम लक्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज ने अपने सभी मॉडल्स की एक्स-शोरूम कीमतों में 2% तक की बढ़ोतरी की है। कंपनी का कहना है कि यूरो के मुकाबले रुपए की कमजोरी और इनपुट कॉस्ट बढ़ने से यह कदम उठाना पड़ा है। मर्सिडीज GLS की कीमत करीब 2.68 लाख रुपए बढ़ेगी, जबकि ई-क्लास के लिए 1.83 लाख रुपए ज्यादा चुकाने होंगे। BMW: 3% की बढ़ोतरी, सितंबर के बाद फिर बढ़ाएBMW ने सितंबर 2025 में ही अपनी कार कीमतों में इजाफा किया था। अब कंपनी ने फिर से गाड़ियों के दाम बढ़ा दिए हैं। कंपनी ने इसके लिए बढ़ती मटेरियल लागत और रुपये की गिरती वैल्यू को जिम्मेदार बताया है। इस बढ़ोतरी से 3 सीरीज की कारों पर करीब 1.85 लाख रुपए का असर पड़ेगा। यह बदलाव भारत में ही बनने वाले (CKD) और बाहर से मंगवाए जाने वाले (CBU) दोनों तरह के मॉडल्स पर लागू होगा। JSW MG: ईवी और पेट्रोल-डीजल सभी महंगे MG मोटर इंडिया ने भी अपने पूरे पोर्टफोलियो की कीमत में 2% तक इजाफा किया है। इसमें पेट्रोल, डीजल के साथ इलेक्ट्रिक कारें भी शामिल हैं। इस फैसले के बाद एमजी विंडसर ईवी की कीमत में 37,000 रुपए और कॉमेट ईवी में 20,000 रुपए तक की बढ़ोतरी होगी है। कंपनी ने इसे बढ़ती मैन्युफैक्चरिंग लागत और व्यापक आर्थिक दबावों का नतीजा बताया है। निसान: 3% तक महंगी हुई मैग्नाइटनिसान इंडिया अपनी नई कॉम्पैक्ट MPV ग्रेवाइट को मार्च में बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। इससे पहले कंपनी ने मौजूदा कारों के दाम 3% तक बढ़ा दिए हैं। इससे निसान मैग्नाइट की कीमत में 17,000 से 32,000 रुपए तक बढ़ गई है। बता दें कि इस साल GST में कमी के कारण मैग्नाइट के दाम 1 लाख रुपए तक कम हुए थे, जिसका फायदा अब थोड़ा कम हो गया है। रेनो और होंडा: मिड-साइज कारों पर भी पड़ेगा असर रेनो ने अपनी क्विड, ट्राइबर और काइगर की कीमतों में 2% तक का इजाफा किया है। इस बदलाव के बाद क्विड का टॉप मॉडल 6 लाख रुपए और ट्राइबर 8.55 लाख रुपए के पार जा सकती है। वहीं, होंडा (Honda) ने भी बढ़ती लागत के कारण जनवरी से कीमतें बढ़ाने की पुष्टि की है, हालांकि कंपनी ने अभी तक सटीक आंकड़े नहीं बताए हैं। BYD: इलेक्ट्रिक सेडान सीलाएन 7 हुई महंगीचीनी इलेक्ट्रिक कार कंपनी BYD अपनी इलेक्ट्रिक सेडान सीलाएन 7 के दाम बढ़ाने का ऐलान कर चुकी है। कंपनी ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि कीमतों में कितने प्रतिशत की वृद्धि होगी। लेकिन, जिन लोगों ने 31 दिसंबर 2025 तक कार बुक की है, उन्हें पुरानी कीमतों पर ही डिलीवरी दी जाएगी। 3000 रुपए तक महंगे होंगे Ather के स्कूटरएथर एनर्जी ने घोषणा की है कि नए साल से उसके सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतों में ₹3,000 तक की बढ़ोतरी होगी। यह बढ़ोतरी कंपनी की पूरी लाइन-अप पर लागू होगी, जिसमें सबसे ज्यादा बिकने वाला रिज्टा और परफॉर्मेंस स्कूटर 450X भी शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि डॉलर महंगा होने से कच्चे माल और इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स की लागत बढ़ गई है, जिसका असर कीमतों पर पड़ा है। BMW की बाइक खरीदना 6% तक महंगा हुआ लग्जरी टू-व्हीलर मेकर BMW मोटोर्राड ने आज से अपनी पूरी बाइक रेंज की कीमतों में 6 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी है। कीमतों में इस बढ़ोतरी के पीछे मुख्य वजह डॉलर और यूरो के मुकाबले रुपये की गिरावट और बढ़ती लागत को बताया गया है। BMW की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कीमतों में यह इजाफा पूरे पोर्टफोलियो पर होगा। इसमें भारत में टीवीएस (TVS) के साथ मिलकर बनाई जाने वाली एंट्री-लेवल बाइक्स G 310 RR और इलेक्ट्रिक स्कूटर CE 02 भी शामिल हैं। वहीं, प्रीमियम सेगमेंट की बाइक्स जैसे R 1300 GSA और सुपरबाइक M 1000 RR के दाम भी बढ़ गए हैं।

दैनिक भास्कर 1 Jan 2026 9:01 pm

फास्टैग के लिए KYV प्रोसेस 1 फरवरी से खत्म होगी:वाहन मालिकों को बार-बार अपडेट नहीं करना पड़ेगा, बैंक खुद डेटा वेरिफाई करेंगे

1 फरवरी 2026 से नई कार, जीप और वैन के लिए फास्टैग जारी करते समय अब KYV (नो योर व्हीकल) प्रोसेस की जरूरत नहीं होगी। नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने नई कार के लिए KYV प्रोसेस बंद करने का फैसला किया है। साथ ही, जिन कारों पर पहले से फास्टैग लगा है, उनके मालिकों को भी अब रूटीन KYV कराने की जरूरत नहीं होगी। इससे वाहन मालिकों को वैलिड डॉक्युमेंट होने के बावजूद लंबी वेरिफिकेशन प्रक्रिया के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सरकार के इस कदम का उद्देश्य फास्टैग एक्टिव होने के बाद होने वाली परेशानी को खत्म करना है। पहले यूजर्स को अक्सर शिकायत रहती थी कि टैग एक्टिव होने के बाद भी बैंक या अथॉरिटी की ओर से वेरिफिकेशन के नाम पर देरी की जाती है। नई गाइडलाइन के बाद अब फास्टैग को बार-बार अपडेट करने की जरूरत खत्म हो जाएगी। सिर्फ शिकायत मिलने पर ही होगी जांच अथॉरिटी के अनुसार, KYV की प्रक्रिया को पूरी तरह खत्म नहीं किया गया है, बल्कि इसे 'जरूरत आधारित' बना दिया गया है। अब सिर्फ KYV तभी मांगा जाएगा, जब किसी फास्टैग के गलत इस्तेमाल, गलत तरीके से जारी होने या उसके लूज होने की कोई शिकायत मिलेगी। सामान्य तौर पर काम कर रहे फास्टैग के लिए अब किसी तरह के डॉक्युमेंट की दोबारा मांग नहीं की जाएगी। बैंक वाहन पोर्टल से सीधे वेरिफाई करेंगे NHAI ने फास्टैग जारी करने वाले बैंकों के लिए भी नियमों में बदलाव किया है। अब बैंकों को फास्टैग एक्टिवेट करने से पहले वाहन पोर्टल के डेटाबेस के जरिए वाहन का प्री-एक्टिवेशन वैलिडेशन करना अनिवार्य होगा। इसका मतलब है कि बैंक खुद ही सरकारी डेटा से गाड़ी की जानकारी वेरिफाई करेंगे, जिससे ग्राहक को बाद में दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें। यह डिजिटल ऑटोमेशन प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी और तेज बनाएगा। टोल पर पेमेंट करने में समय की बचत होगी NHAI के एक अधिकारी ने बताया कि यह सुधार कॉमन रोड यूजर्स के समय की बचत के लिए लाया गया है। अक्सर देखा गया है कि वैध वाहन दस्तावेज होने के बाद भी यूजर्स को पोस्ट-इश्यूएंस KYV की वजह से टोल प्लाजा पर या पेमेंट के दौरान दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इस बदलाव के बाद टोल पेमेंट का अनुभव और अधिक 'सीमलेस' (बिना रुकावट वाला) हो जाएगा।

दैनिक भास्कर 1 Jan 2026 8:16 pm

पुरानी EV के लिए कंपनियां ला रही बायबैक गारंटी:5 साल बाद भी 60% तक रीसेल वैल्यू मिलेगी; बैटरी पर लाइफटाइम वारंटी का भी फायदा

भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) खरीदने वालों के मन में सबसे बड़ा सवाल यह रहता है कि कुछ सालों बाद उनकी पुरानी गाड़ी की कीमत क्या होगी। इस चिंता को दूर करने के लिए कंपनियां बायबैक गारंटी प्रोग्राम ला रही हैं। इसमें कस्टमर्स को न सिर्फ 60% तक रीसेल वैल्यू मिलेगी, बल्कि बैटरी पर लाइफटाइम वारंटी का भी फायदा दिया जा रहा है। JSW MG मोटर इंडिया ने हाल ही में 'एक्सटेंडेड एश्योर्ड बायबैक' प्रोग्राम लॉन्च किया। इसमें कंपनी अब अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर 5 साल तक की बायबैक गारंटी दे रही है, जो पहले 3 साल थी। इसमें ग्राहकों को उनकी पुरानी EV पर 40% से 60% तक की फिक्स्ड रीसेल वैल्यू मिलेगी। 5 साल की गारंटी देने वाला देश का पहला ब्रांड बना एमजी आमतौर पर कार कंपनियां 3 साल तक की बायबैक गारंटी देती हैं, लेकिन MG मोटर 5 साल का ऑप्शन देने वाला भारत का पहला ब्रांड बन गया है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अनुराग मेहरोत्रा ने बताया कि EV खरीदार रीसेल वैल्यू को बहुत ज्यादा महत्व देते हैं। इस प्रोग्राम के जरिए हम ग्राहकों को यह भरोसा दिला रहे हैं कि 5 साल बाद भी उनकी कार की एक तय कीमत उन्हें वापस मिल जाएगी। इससे न केवल ग्राहकों का विश्वास बढ़ेगा, बल्कि देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को भी रफ्तार मिलेगी। कमर्शियल वाहनों को भी मिलेगा फायदा, ₹60,000 तक माइलेज लाभ इस प्रोग्राम की एक और खास बात यह है कि इसमें पहली बार कमर्शियल कैटेगरी की ZS EV को भी शामिल किया गया है। कमर्शियल EV मालिकों को 3 साल पुराने वाहन पर भी बेहतर रीसेल वैल्यू मिलेगी। साथ ही उन्हें प्रति वर्ष 60,000 किलोमीटर तक के माइलेज का लाभ मिलेगा। बैटरी की चिंता खत्म करने के लिए लाइफटाइम वारंटी इलेक्ट्रिक वाहनों में बैटरी का खराब होना या उसकी क्षमता कम होना सबसे बड़ा डर होता है। इसे दूर करने के लिए MG ने पहले ही 'बैटरी-एज-ए-सर्विस' (BaaS) और बैटरी पर लाइफटाइम वारंटी जैसे ऑफर दे रही है।नए बायबैक प्रोग्राम से ग्राहकों के पास 3 ऑप्शन होंगे- वे चुनी गई अवधि के बाद अपनी कार कंपनी को वापस कर सकते हैं, उसे नए मॉडल से एक्सचेंज (अपग्रेड) कर सकते हैं या फिर पुरानी कार को अपने पास ही रख सकते हैं। EV मार्केट के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है यह कदम जानकारों का मानना है कि जैसे-जैसे भारतीय सड़कों पर पुरानी ईवी की संख्या बढ़ रही है, रीसेल बाजार का व्यवस्थित होना जरूरी है। लॉकटन इंडिया के सीईओ डॉ. संदीप डाडिया के अनुसार, इस तरह के प्रोग्राम से 'डेप्रिसिएशन' (कीमत में गिरावट) का जोखिम कम हो जाता है। जब ग्राहकों को पता होगा कि 5 साल बाद उन्हें कार की 40-60% कीमत वापस मिलनी तय है, तो वे डीजल-पेट्रोल कारों को छोड़कर इलेक्ट्रिक कारों की ओर अधिक आकर्षित होंगे।

दैनिक भास्कर 1 Jan 2026 4:05 pm

AC-फ्रिज जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान 10% तक महंगे हो सकते हैं:BEE स्टार रेटिंग के नए नियम आज से लागू, कॉपर की बढ़ती कीमतों का भी असर

नए साल में रेफ्रिजरेटर (फ्रिज) और एयर कंडीशनर (AC) जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण महंगे हो सकते हैं। आज यानी 1 जनवरी से ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) के नए स्टार रेटिंग नियम लागू हो गए हैं। इससे रूम एयर कंडीशनर की कीमतों में 10% और फ्रिज के दाम में 5% तक की बढ़ोतरी हो सकती है। कंपनियों का कहना है कि नई रेटिंग के हिसाब से मशीनरी में बदलाव और महंगे कंपोनेंट्स के इस्तेमाल की वजह से यह इजाफा जरूरी हो गया है। साथ ही, डॉलर के मुकाबले रुपए की कमजोरी और ग्लोबल मार्केट में कॉपर (तांबा) के बढ़ते दाम भी मैन्युफैक्चरर्स पर दबाव बना रहे हैं। 5-स्टार AC अब 4-स्टार कहलाएगा BEE के नए नियमों के तहत एनर्जी एफिशिएंसी के मानक सख्त हो गए हैं। ब्लू स्टार के मैनेजिंग डायरेक्टर बी. त्यागराजन ने बताया कि नए नियम लागू होने के बाद आज का 5-स्टार AC कल का 4-स्टार बन जाएगा। इसी तरह मौजूदा 4-स्टार को 3-स्टार और 3-स्टार को 2-स्टार रेटिंग दी जाएगी। त्यागराजन के मुताबिक, नया 5-स्टार AC आज के मुकाबले 10% ज्यादा बिजली बचाएगा, लेकिन इसकी कीमत भी करीब 10% ज्यादा होगी। यह एक तरह से पूरी तरह नया प्रोडक्ट होगा जो आज के 6 या 7-स्टार रेटिंग के बराबर की एफिशिएंसी देगा। टीवी और गैस चूल्हों पर भी नई स्टार लेबलिंग जरूरी कंपनियों को BEE की नई स्टार लेबलिंग अन्य घरेलू उपकरणों पर भी लगानी होगी। इसमें टेलीविजन (TV), LPG गैस चूल्हे, कूलिंग टावर्स और चिलर्स पर भी स्टार रेटिंग देना जरूरी होगा। इससे ग्राहकों को सामान खरीदते समय यह समझने में आसानी होगी कि कौन सा उपकरण कितनी बिजली या गैस की बचत करेगा। GST-2.0 कटौती से पहले वाले दाम पर पहुंच सकती हैं कीमतें इसी साल सितंबर में सरकार ने रूम एयर कंडीशनर पर GST में 10% की कटौती की थी, जिससे ग्राहकों को राहत मिली थी। हालांकि, अब स्टार रेटिंग में बदलाव और रॉ मटेरियल महंगा होने से कीमतों में जो बढ़ोतरी होगी, उससे GST का फायदा लगभग खत्म हो जाएगा। डाइकिन एयरकंडीशनिंग इंडिया के चेयरमैन कंवलजीत जावा का कहना है कि नई कीमतों के बाद दाम उसी स्तर पर पहुंच सकते हैं, जो GST कटौती से पहले थे। इनपुट कॉस्ट और डॉलर का बढ़ता दबाव गोदरेज अप्लायंसेज के बिजनेस हेड कमल नंदी ने कहा कि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडस्ट्री इस वक्त दोहरी मार झेल रही है। एक तरफ रुपए की गिरती वैल्यू और कॉपर जैसी कमोडिटीज की बढ़ती कीमतें हैं, तो दूसरी तरफ एनर्जी रेटिंग में बदलाव। इन सबको मिलाकर AC की कीमतों में 5-7% और फ्रिज में 3-5% तक की बढ़ोतरी तुरंत देखने को मिल सकती है। वोल्टास को उम्मीद- बढ़ती डिमांड से कंपनियों को राहत मिलेगी वोल्टास के सीनियर बिजनेस लीडर जयंत बालन का मानना है कि रेटिंग में बदलाव से कंज्यूमर बिहेवियर बदल रहा है। लोग नई कीमतें लागू होने से पहले ही खरीदारी करना चाह रहे हैं, ताकि वे मौजूदा दाम और स्टॉक का फायदा उठा सकें। बालन के अनुसार, अलग-अलग मॉडल और कैटेगरी के हिसाब से औसत 7-8% तक दाम बढ़ सकते हैं, जिससे मार्केट में अभी से हलचल तेज हो गई है।

दैनिक भास्कर 1 Jan 2026 2:56 pm

2026 किआ सेल्टोस का फेसलिफ्ट कल लॉन्च होगा:मिड साइस SUV में 21 ऑटोनोमस ड्राइविंग सेफ्टी फीचर्स, क्रेटा और सिएरा को टक्कर देगी

किआ मोटर्स इंडिया कल (2 जनवरी) भारत में किआ सेल्टोस का न्यू जनरेशन मॉडल लॉन्च करेगी। कंपनी ने मिड साइज SUV को 10 दिसंबर को रिवील किया था। कार में न सिर्फ अंदर और बाहर के डिजाइन में बदलाव किए गए हैं, बल्कि कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में इसे कॉम्पिटिटिव बनाने के लिए अपग्रेड भी किया गया है। कार में सेफ्टी के लिए 21 ऑटोनोमस लेवल-2 एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS) फीचर्स दिए गए हैं। इसमें स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, फ्रंट कॉलिजन अवॉइडेंस असिस्ट, लेन कीपिंग असिस्ट, पार्किंग कॉलिजन अवॉइडेंस असिस्ट रिवर्स और क्लस्टर में ब्लाइंड व्यू मॉनिटर जैसे फीचर्स शामिल है। नई 2026 किआ सेल्टोस की बुकिंग शुरू हो चुकी है। आप इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन 25,000 रुपए से बुक कर सकते हैं। कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.20 लाख रुपए हो सकती है। इसका मुकाबला टाटा सिएरा, हुंडई क्रेटा, मारुति विक्टोरिस, फॉक्सवैगन टाइगन और स्कोडा कुशाक से है। एक्सटीरियर: 4.4 मीटर लंबाई के साथ सेगमेंट में सबसे बड़ी कार में से एक न्यू जनरेशन किआ सेल्टोस में कंपनी की नई डिजाइन थीम अपनाई गई है, जिससे यह मौजूदा मॉडल से अलग नजर आती है। इसका लुक पहले से कहीं ज्यादा बोल्ड, शार्प और प्रीमियम हो गया है। कार ब्रांड के K3 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। कार का साइज बढ़ाया गया है। ये अब पहले से 95mm लंबी और 30mm चौड़ी हो गई है। इसका व्हील बेस 80mm बढ़ाया गया है। हालांकी हाइट 10mm घटाई गई है। वहीं, बूट स्पेस में 14 लीटर की बढ़ोतरी हुई है, जिससे ये 4.4 मीटर लंबाई के साथ अब सेगमेंट में सबसे बड़ी कार में से एक हो गई है। इंटीरियर: 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और पैनोरमिक सनरूफ 2026 किआ सेल्टोस में कई नए फीचर दिए गए हैं जिसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के लिए डुअल 12.3-इंच डिस्प्ले शामिल है। इसमें 5-इंच स्क्रीन भी दी गई है जो इन दोनों स्क्रीन के बीच में पोजिशन की गई है। इसके अलावा इसमें मेमोरी सेटिंग्स के साथ 10-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, फ्रंट और रियर डैशकैम, डुअल-ज़ोन ऑटो एसी, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, फ्रंट सीट वेंटिलेशन, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर भी दिए गए हैं। सेफ्टी: 6 एयरबैग स्डैंडर्ड और लेवल-2 ADAS फीचर्स सेफ्टी के लिए कार में 6 एयरबैग स्डैंडर्ड, फ्रंट, साइड और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल स्टार्ट असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम और लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) दिया गया है। परफॉर्मेंस: तीन इंजन और पांच ट्रांसमिशन ऑप्शन 2026 किआ सेल्टोस में मैकेनिकली कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 3 इंजन और पांच ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें एक नया 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर टर्बो GDI पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 160 PS की पावर और 253 NM का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो इस इंजन के साथ 6 स्पीड iMT और 7 स्पीड DCT का ऑप्शन मिलता है। कार के साथ 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर एडवांस्ड स्मार्टस्ट्रीम नॉर्मल पेट्रोल इंजन भी दिया गया है, जो 115 PS की पावर और 144 NM का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को दो ट्रांसमिशन ऑप्शन 6 स्पीड मैनुअल (6MT) और IVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। इसके अलावा 1.5 लीटर का एक 4 सिलेंडर रिफाइंड CRDi VGT डीजल इंजन का ऑप्शन भी दिया गया है। ये इंजन 116 PS की पावर और 250 NM का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6iMT और 6AT गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।

दैनिक भास्कर 1 Jan 2026 1:28 pm

हुंडई की कारें 1 जनवरी से 0.6% महंगी मिलेंगी:इनपुट कॉस्ट बढ़ने से क्रेटा और वेन्यू सहित सभी 13 मॉडल्स के दाम बढ़ेंगे

JSW-MG, मर्सीडीज बेंज, निसान और रेनो के बाद हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने भी अपनी कारों की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है। 1 जनवरी 2026 से हुंडई की कारों के दाम 0.6% तक बढ़ जाएंगे। हुंडई के अनुसार, कच्चे माल की बढ़ती लागत और माल ढुलाई के खर्च में हुई बढ़ोतरी के कारण कीमतें बढ़ाई गई हैं। हालांकि, कंपनी ने अभी यह साफ नहीं किया है कि किस मॉडल पर कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी, लेकिन नई कीमतें कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल सभी 13 मॉडल्स पर अलग-अलग वैरिएंट के हिसाब से लागू होंगी। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में GST-2.0 के कारण कारों की कीमतों में कटोती की थी। कच्चे माल की कीमतों और डॉलर में उतार-चढ़ाव बनी वजह हुंडई इंडिया के अधिकारियों के मुताबिक, ऑटोमोबाइल सेक्टर में इस्तेमाल होने वाले स्टील, प्लास्टिक और अन्य कंपोनेंट्स की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। इसके अलावा ग्लोबल सप्लाई चेन में आ रही दिक्कतों और विदेशी मुद्रा विनिमय दरों में उतार-चढ़ाव की वजह से मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट बढ़ गई है। कंपनी इस बढ़ी हुई लागत का कुछ हिस्सा अब ग्राहकों पर डालने जा रही है। सभी 13 मॉडल्स पर पड़ेगा असर, क्रेटा और वेन्यू भी लिस्ट में शामिल हुंडई की कीमतों में होने वाली यह बढ़ोतरी उसके पूरे पोर्टफोलियो पर लागू होगी। इसमें कंपनी की सबसे सस्ती कार एक्सटर और ग्रैंड i10 निओस से लेकर प्रीमियम SUV ट्यूसॉन और इलेक्ट्रिक कार आयोनिक-5 तक शामिल हैं। सबसे ज्यादा असर मिड-साइज SUV सेगमेंट की लीडर 'क्रेटा' और कॉम्पैक्ट SUV 'वेन्यू' पर पड़ सकता है, जिनकी डिमांड मार्केट में सबसे ज्यादा है। अन्य ऑटो कंपनियां भी बढ़ा सकती हैं दाम हुंडई के इस ऐलान के बाद ऑटो सेक्टर में हलचल तेज हो गई है। आमतौर पर जब हुंडई या मारुति जैसी बड़ी कंपनियां दाम बढ़ाती हैं, तो टाटा मोटर्स, किया इंडिया और महिंद्रा जैसी अन्य कंपनियां भी अपनी कीमतों की समीक्षा करती हैं। मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स पहले ही संकेत दे चुकी हैं कि बढ़ती लागत के चलते वे भी जल्द ही कीमतों में संशोधन कर सकती हैं।

दैनिक भास्कर 31 Dec 2025 8:07 pm

2026 कावासाकी वल्कन S भारत में लॉन्च, कीमत ₹8.13 लाख:क्रूजर बाइक में 649cc का इंजन और नया मेटालिक ब्लैक शेड, सेफ्टी के लिए डुअल चैनल ABS

कावासाकी इंडिया ने अपनी मिडिल-वेट क्रूजर बाइक 2026 वल्कन S को भारत में लॉन्च कर दिया है। बाइक में सबसे खास इसका 649cc का अपडेटेड इंजन है, जो E20 फ्यूल (20% एथेनॉल मिक्स पेट्रोल) से चल सकता है। इंजन अपडेट के अलावा बाइक में नया कलर ऑप्शन भी जोड़ा गया है, जो इसे पहले के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम लुक देता है। जापानी बाइक निर्माता कंपनी ने बाइक की एक्स-शोरूम कीमत ₹8.13 लाख रुपए रखी है। बाजार में इस कीमत पर वल्कन S का कोई सीधा मुकाबला नहीं है, हालांकि बजट और इंजन क्षमता के मामले में इसकी टक्कर रॉयल एनफील्ड की 'सुपर मीटियोर 650' से है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹3.99 लाख है। डिजाइन: 705mm सीट हाइट के साथ कम हाइट वाले राइडर्स के लिए बेस्ट बाइक के डायमेंशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसकी सीट की ऊंचाई सिर्फ 705mm है, जो कम हाइट वाले राइडर्स के लिए काफी आरामदायक है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 130mm है। वल्कन S का क्लासिक क्रूजर डिजाइन, लंबी दूरी की यात्रा और आरामदायक राइडिंग पोजीशन के लिए जाना जाता है। कावासाकी ने 2026 मॉडल के लिए पुराने 'पर्ल मैट सेज ग्रीन' कलर को हटाकर 'मेटालिक फ्लैट स्पार्क ब्लैक' कलर पेश किया है। परफॉर्मेंस: 61hp की पावर और एथेनॉल मिक्स पेट्रोल का सपोर्ट वल्कन S में परफॉर्मेंस के लिए 649cc का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 7,500rpm पर 61hp की पावर जनरेट करता है। हालांकि, टॉर्क में मामूली कमी की गई है, जो अब 6,600 rpm पर 61 Nm (पहले से 1.4 Nm कम) है। नए उत्सर्जन मानकों को पूरा करने और इंजन को E20 फ्यूल रेडी बनाने की वजह से बाइक का वजन अब 6 किलो बढ़कर 235 किलो हो गया है। हार्डवेयर और फीचर्स: डुअल चैनल ABS और एडवांस्ड सस्पेंशन बेहतर राइडिंग क्वालिटी के लिए बाइक के फ्रंट में 41mm टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में प्री-लोड एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें डुअल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ फ्रंट में 300mm और रियर में 250mm के डिस्क ब्रेक मिलते हैं। बाइक में डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो जरूरी राइडिंग डेटा शो करता है।

दैनिक भास्कर 31 Dec 2025 4:37 pm

वॉट्सएप पर न्यू ईयर-2026 के लिए 4 फीचर रोलआउट:वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन पर दिखेगी आतिबाजी, स्टेटस में पहली बार एनिमेटेड स्टिकर लगा सकेंगे

इंस्टेंट मैसेजिंग एप वॉट्सएप ने न्यू ईयर 2026 के स्वागत के लिए 4 नए फेस्टिव फीचर्स रोलआउट किए हैं। मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी ने बताया कि यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने एनिमेटेड स्टिकर्स, वीडियो कॉल इफेक्ट्स और स्पेशल रिएक्शन जैसे फीचर्स पेश किए हैं। वीडियो कॉल के लिए इंटरएक्टिव वीडियो कॉल इफेक्ट्स जो लोग वीडियो कॉल के जरिए नया साल सेलिब्रेट कर रहे हैं, उनके लिए वॉट्सएप ने 'इंटरएक्टिव वीडियो कॉल इफेक्ट्स' लॉन्च किए हैं। अब वीडियो कॉल के दौरान वर्चुअल सेलिब्रेशन के लिए 'इफेक्ट्स' आइकॉन पर टैप करने पर स्क्रीन पर आतिशबाजी, कन्फेटी और चमकते सितारों के एनिमेशन दिखाई देंगे। पहली बार स्टेटस में एनिमेटेड स्टिकर्स, 2026 के लिए स्पेशल लेआउट वॉट्सएप में पहली बार यूजर्स अपने 'स्टेटस' सेक्शन में एनिमेटेड स्टिकर्स का इस्तेमाल कर पाएंगे। कंपनी ने इसके लिए एक खास '2026 लेआउट' पेश किया है। इसके साथ ही एक डेडिकेटेड '2026 स्टिकर पैक' भी जारी किया है, जिसकी मदद से यूजर्स क्रिएटिव तरीके से नए साल की शुभकामनाएं भेज सकेंगे। मैसेज पर रिएक्शन देने के लिए भी 'कन्फेटी इमोजी' में स्पेशल एनिमेशन जोड़ा गया है। पार्टी प्लानिंग के लिए टिप्स: इवेंट्स और पोल्स का इस्तेमाल करें वॉट्सएप ने फीचर्स के साथ-साथ ग्रुप चैट्स में पार्टी प्लान करने के लिए कुछ टिप्स भी शेयर किए हैं: मेटा का दावा: एक दिन में होते हैं 100 अरब से ज्यादा मैसेज कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि आम दिनों में वॉट्सएप पर रोजाना 100 अरब से ज्यादा मैसेज और 2 अरब से ज्यादा कॉल सपोर्ट किए जाते हैं। लेकिन, साल के आखिरी 24 घंटे इन सभी आंकड़ों को पीछे छोड़ देते हैं।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 9:26 pm

चीन ने स्टारलिंक को नेशनल सिक्योरिटी के लिए खतरा बताया:अपने समुद्री क्षेत्र में स्टारलिंक यूज करने पर विदेशी जहाज पर एक्शन; बिना लाइसेंस इस्तेमाल पर रोक

चीन ने अपने समुद्री क्षेत्र में इलॉन मस्क की कंपनी स्टारलिंक का इस्तेमाल करने पर एक विदेशी जहाज पर कार्रवाई की है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने इस सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस को अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा माना है। चीन में स्टारलिंक पर पूरी तरह प्रतिबंध है और कंपनी के पास वहां सर्विस देने का लाइसेंस भी नहीं है। चीनी अधिकारियों का कहना है कि जब भी कोई जहाज उनके क्षेत्र में आता है, तो उसे स्टारलिंक टर्मिनल्स का इस्तेमाल तुरंत बंद करना होगा। चीन स्टारलिंक को खतरा क्यों मानता है? चीन में टेलीकॉम और इंटरनेट को लेकर बहुत सख्त कानून हैं। वहां विदेशी कंपनियों को बेसिक टेलीकॉम सर्विस देने की इजाजत नहीं है, और इसमें सैटेलाइट इंटरनेट भी शामिल है। मिलिट्री कनेक्शन से डरता है चीन स्टारलिंक लो-अर्थ ऑर्बिट (LEO) सैटेलाइट्स का एक विशाल नेटवर्क है। एपी (AP) की रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी रिसर्चर्स का मानना है कि स्टारलिंक चीन के रणनीतिक हितों के लिए 'हाई रिस्क' है। स्टारलिंक का कम्युनिकेशन डेटा घरेलू इंफ्रास्ट्रक्चर की बजाय विदेशी गेटवे से होकर गुजरता है, जिस पर चीन का कंट्रोल नहीं है। चीन की 'नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ डिफेंस टेक्नोलॉजी' ने 2023 में एक पेपर पब्लिश किया था। इसमें कहा गया कि अमेरिका अपनी मिलिट्री पावर बढ़ाने के लिए स्टारलिंक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहा है। इसलिए, दूसरे देश इसे परमाणु, अंतरिक्ष और साइबर डोमेन में सुरक्षा के लिए खतरा मानते हैं। मस्क की मोनोपोली तोड़ने की तैयारी सैटेलाइट इंटरनेट की दुनिया में अभी इलॉन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स की मोनोपोली है। स्टारलिंक दुनिया के 140 से ज्यादा देशों में काम कर रहा है। इसी साल जून में इसे भारत में भी काम करने का लाइसेंस मिल गया है (सोर्स के स्पेसएक्स का 'फाल्कन 9' दुनिया का एकमात्र ऐसा रॉकेट है जो रीयूजेबल है (यानी बार-बार इस्तेमाल हो सकता है) और नियमित तौर पर सैटेलाइट लॉन्च करता है। चीन अब इस मोनोपोली को तोड़ना चाहता है। चीन की प्राइवेट रॉकेट कंपनी 'लैंडस्पेस' ने हाल ही में अपने नए 'झुक्यू-3' (Zhuque-3) मॉडल के साथ रीयूजेबल रॉकेट का टेस्ट किया। हालांकि, यह लॉन्च फेल हो गया, लेकिन रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन की कई सरकारी और प्राइवेट कंपनियां अब अपने खुद के रीयूजेबल रॉकेट बनाने और टेस्ट करने की होड़ में लग गई हैं।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 8:26 pm

रेलवन एप से जनरल टिकट लेने पर 3% डिस्काउंट:14 जनवरी से शुरू होगी नई स्कीम; R-वॉलेट यूजर्स को 3% की एक्ट्रा छूट

भारतीय रेलवे ने रेलवन (RailOne) एप के जरिए अनरिजर्व्ड (जनरल) टिकट बुक करने पर किराए में 3% का डिस्काउंट देने का ऐलान किया है। रेल मंत्रालय के अनुसार, यह ऑफर 14 जनवरी 2026 से 14 जुलाई 2026 तक यानी 6 महीने के लिए लागू रहेगा। रेलवे ने आज (30 दिसंबर) सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम (CRIS) को लेटर भेजकर सॉफ्टवेयर में बदलाव करने को कहा है। खास बात यह है कि यह डिस्काउंट सिर्फ R-वॉलेट तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि किसी भी डिजिटल पेमेंट मोड (जैसे UPI, क्रेडिट/डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग) से भुगतान करने पर मिलेगा। रेलवे के मुताबिक, अभी रेलवन एप पर R-वॉलेट से पेमेंट करने पर 3% कैशबैक मिलता है, जो आगे भी जारी रहेगा। नई सुविधा में डिजिटल तरीके से पेमेंट करने पर डायरेक्ट 3% डिस्काउंट दिया जाएगा। यानी 14 जनवरी से रेलवन एप से टिकट बुकिंग करने के लिए R-वॉलेट से पेमेंट करने पर कुल 6% का डिस्काउंट मिलेगा। किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर नहीं मिलेगी यह छूट रेलवे अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि 3% डिस्काउंट का यह ऑफर केवल रेलवन एप पर ही उपलब्ध होगा। यदि यात्री किसी अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या वेबसाइट से जनरल टिकट बुक करते हैं, तो उन्हें डिस्काउंट नहीं मिलेगा। इसका उद्देश्य यात्रियों को रेलवे के आधिकारिक एप की ओर शिफ्ट करना है ताकि स्टेशनों पर टिकट काउंटरों पर लगने वाली भीड़ को कम किया जा सके। रेलवन एप और आर-वॉलेट के बारे में जानिए... सवाल- रेलवन एप (RailOne App) क्या है? जवाब- भारतीय रेल मंत्रालय के मुताबिक, रेलवन एक ‘वन-स्टॉप सॉल्यूशन’ है। यानी यह एक ऐसा एप, जिसमें ट्रेन यात्रा से जुड़ी हर जरूरी सेवा मिलती है। इसे आप Android और iOS पर फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इसका इंटरफेस बहुत आसान और सुविधाजनक है। इसमें एक बार लॉगिन (mPIN या बायोमेट्रिक) करने के बाद सभी सुविधाएं एक ही जगह मिलती हैं। सवाल- रेलवन एप की जरूरत क्यों पड़ी? जवाब- पहले यात्रियों को रेलवे से जुड़ी अलग-अलग सुविधाओं के लिए कई अलग-अलग एप्स का इस्तेमाल करना पड़ता था। जैसे कि- इतने सारे एप्स होने से यात्रियों को बार-बार लॉगिन करना, अलग-अलग इंटरफेस समझना और मोबाइल में ज्यादा स्टोरेज घेरने जैसी परेशानियां होती थीं। रेलवन एप इन सभी समस्याओं का समाधान है। सवाल- R-Wallet क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे होता है? जवाब- R-Wallet भारतीय रेलवे का अपना डिजिटल पर्स (वॉलेट) है। इसकी मदद से यात्री टिकट और रेलवे की दूसरी सर्विसेज का ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। इसमें बायोमेट्रिक या mPIN से लॉगिन होता है, जिससे आपका पैसा और जानकारी सुरक्षित रहती है। इस वॉलेट से अनारक्षित टिकट लेने पर 3% तक की छूट भी मिल सकती है। इसे इस्तेमाल करने के लिए रेलवे के एप (जैसे RailOne) पर रजिस्ट्रेशन करना होता है और वॉलेट में पैसे डालने होते हैं। फिर उसी पैसे से टिकट बुक कर सकते हैं। सवाल- रेलवन एप को इस्तेमाल करने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं? जवाब- रेलवन एप का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या एपल एप स्टोर से इसे डाउनलोड करें। एप इंस्टॉल करने के बाद मोबाइल नंबर डालकर OTP से वेरिफिकेशन करना होगा। फिर mPIN सेट करें या बायोमेट्रिक लॉगिन एक्टिव करें। एक बार लॉगिन हो जाने के बाद टिकट बुकिंग, लाइव स्टेटस, शिकायत जैसी सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। सवाल- क्या रेलवन में क्षेत्रीय भाषाओं का सपोर्ट है? जवाब- हां, रेलवन एप कई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है ताकि देश के हर कोने से यात्री इसे अपनी भाषा में आसानी से इस्तेमाल कर सकें। इससे यूजर एक्सपीरियंस बेहतर होता है और टेक्नोलॉजी की पहुंच सबके लिए आसान बनती है। सवाल- क्या रेलवन एप में ट्रेन अलर्ट या नोटिफिकेशन की सुविधा है? जवाब- हां, रेलवन एप में ट्रेन अलर्ट, PNR स्टेटस अपडेट, बुकिंग कन्फर्मेशन और शिकायत की स्थिति जैसी जानकारियों के लिए रियल-टाइम नोटिफिकेशन मिलते हैं। इससे यात्रियों को हर जरूरी अपडेट समय पर मिलता है। सवाल- रेलवन एप से टिकट कैंसिल और रिफंड कैसे मिलेगा? जवाब- रेलवन एप में रिफंड मैनेजमेंट की सुविधा है। अगर किसी वजह से टिकट कैंसिल करना हो तो इसे एप से ही किया जा सकता है और रिफंड की स्थिति ट्रैक की जा सकती है। यह प्रक्रिया तेज और पारदर्शी है, जिससे यात्रियों को स्टेशन पर जाकर लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ती है।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:46 pm

मोटोरोला का नया प्रीमियम फोन 7 जनवरी को लॉन्च होगा:'सिग्नेचर' सीरीज में फैब्रिक फिनिश और पेरिस्कोप कैमरा; 16GB रैम और स्टाइलस सपोर्ट मिलेगा

मोटोरोला भारत में अपना नया प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इस फोन को सिग्नेचर नाम दिया है और इसका लॉन्च 7 जनवरी 2026 को होगा। मोटोरोला इंडिया ने सोशल मीडिया पर टीजर शेयर किया है, जिसमें प्रीमियम डिजाइन पर फोकस दिखाया गया है। फोन फ्लिपकार्ट, मोटोरोला की ऑफिशियल साइट और अन्य प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए अवेलेबल होगा। फोन का डिजाइन कैसा होगा मोटोरोला सिग्नेचर में फैब्रिक फिनिश वाला बैक पैनल मिल सकता है। कंपनी ने टीजर में इसे प्रीमियम लुक देने की बात कही है। रियर में स्क्वेयर शेप का कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप और LED फ्लैश दिया गया है। फोन में मेटल फ्रेम और स्लिम बेजेल्स वाली फ्लैट डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन लीक्स के मुताबिक, मोटोरोला सिग्नेचर में स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 प्रोसेसर मिल सकता है। यह चिपसेट अभी नया है और हाई परफॉर्मेंस देगा। फोन में 16GB तक रैम और Android 16 बेस्ड Hello UI मिलने की जानकारी है। डिस्प्ले 6.7 इंच की 1.5K OLED हो सकती है। कैमरा सेटअप की डिटेल्स कैमरा डिपार्टमेंट में ट्रिपल 50 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें एक पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी शामिल हो सकता है, जो दूर की फोटो अच्छी कैप्चर करेगा। फ्रंट में हाई रेजोल्यूशन सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। कुछ लीक्स में स्टाइलस सपोर्ट की भी बात कही गई है। प्रीमियम सीरीज के रूप में पोजिशनिंग मोटोरोला इस फोन को अपनी नई सिग्नेचर सीरीज का पहला डिवाइस बता रही है। कंपनी का फोकस डिजाइन और इनोवेशन पर है। टीजर में कहा गया है कि आज के समय में जहां सब कुछ एक जैसा लगता है, वहां प्रीमियम को अपना सिग्नेचर चाहिए। कुछ रिपोर्ट्स में इसे मोटोरोला एज 70 अल्ट्रा का री-ब्रांड बताया जा रहा है। कीमत और अवेलेबिलिटी कीमत की आधिकारिक जानकारी अभी नहीं आई है, लेकिन पिछले एज अल्ट्रा मॉडल की तरह यह 60,000 रुपए के आसपास हो सकती है। लॉन्च के बाद फोन फ्लिपकार्ट पर सबसे पहले अवेलेबल होगा। कंपनी पैनटोन कलर ऑप्शन भी दे सकती है।

दैनिक भास्कर 30 Dec 2025 5:09 pm