डिजिटल समाचार स्रोत

कट्टे की टेस्टिंग गोली से हुई थी युवक की मौत:सीने में लगी गोली, परिजनों की तहरीर पर दर्ज किया जा रहा मुकदमा एक आरोपी हिरासत में

आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र में युवक की मौत कट्टे की टेस्टिंग के दौरान चली गोली से हुई है। इस बात की पुष्टि आजमगढ़ जिले के एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पुलिस के स्थानीय अधिकारियों और कर्मचारियों से बातचीत करने के बाद की है। जिले में युवक की मौत के बाद देर रात बड़ी संख्या में पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे थे और स्थानीय लोगों से बातचीत का इस पूरी घटना का फीडबैक लिया था। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी लालगंज भूपेश कुमार पाण्डेय, बरदह थाने के प्रभारी राजीव कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। घटना को लेकर परिजनों से बात की। घटना शनिवार रात करीब 8 बजे की बरदह थाना क्षेत्र की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अंकित (20) तीन भाई था। पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। वह अपने दो भाइयों और मां रीता देवी के साथ मुंबई में रहता था। वहीं पर प्राइवेट जॉब करता था। शनिवार रात को वह घर में अकेला था। इसी दौरान अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर अपने घर पर पार्टी कर रहा था। मृतक युवक अपने दोस्तों के साथ एक कट्टा भी लाया था। जिसकी टेस्टिंग के दौरान अंकित को गोली सीने में लग गई। युवक को गोली लगते ही वह तड़पने लगा और दोनों दोस्त घायल युवक को लेकर अस्पताल गए जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पार्टी के दौरान हो रही थी टेस्टिंग इस बारे में जिले के एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि बरदह थाना क्षेत्र में तीन दोस्त अंकित, हेमंत राव और आलोक जो की लाइट का काम करते हैं। यह तीनों कहीं से कट्टा लेकर आए थे। ऐसे में तीनों दोस्त बंद कमरे में टेस्टिंग कर रहे थे। इसी दौरान गोली सीधे अंकित के सीने में जा लगी। गोली लगते ही अंकित तड़पने लगा और दोनों दोस्त इलाज के लिए अस्पताल निकल गए जहां अंकित की मौत हो गई। एसपी सिटी ने बताया कि हिरासत में लिए गए एक आरोपी आलोक से जब पूछताछ की गई, तो यह तथ्य सामने आया कि तीनों ही एक कट्टे को लेकर लेकर आए थे। जिसे टेस्ट करने पर गोली चल गई और यह गोली अंकित को लग गई। दूसरा फरार हेमंत राव की तलाश की जा रही है। वहीं बरदह थाने द्वारा अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है। एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह का कहना है कि फरार आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 1:12 am

डाक से आया तलाक’ पिता सदमे में चल बसे:बेटी ने सुनाई- प्रताड़ना की कहानी, पापा खड़े-खड़े नीचे गिरे, फिर नहीं उठे, मौत की वजह

“मेरे पापा मेरे तलाक के नोटिस की वजह से टेंशन में थे। उन्होंने खाना-पीना छोड़ दिया था। उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई । मेरे पापा की मौत की वजह मेरे पति सद्दाम हैं, उन्हें जेल होना चाहिए।” यह दर्द है 23 साल की शाइन का। राजगढ़ जिले के भोजपुर के रहने वाले सलीम खान (56) की 27 अक्टूबर को मौत हो गई थी। 24 अक्टूबर को दोपहर में पोस्टमैन ने घर पर आकर एक लिफाफा दिया था। यह बेटी शाइन मंसूरी (23) के नाम आया था। लिफाफे के खुलते ही सलीम टेंशन में आ गए थे, क्योंकि उसमें दामाद सद्दाम मंसूरी द्वारा शाइना के लिए भेजा गया “तलाकनामा” था। दैनिक भास्कर की टीम ने शाइन से पति से रिश्ते से लेकर तलाकनामा भेजने तक के पीछे की वजह जानने की कोशिश की, पढ़िए रिपोर्ट... शाइन कहती है 11 फरवरी 2021 को राजस्थान के छीपा बड़ौद निवासी सद्दाम मंसूरी (25) के साथ शादी हुई थी। शादी के दो साल तक सबकुछ ठीक चला। हम बहुत अच्छे से रह रहे थे, लेकिन इसके बाद हालात बदलने लगे। पति को पता नहीं क्या हुआ कि वे मुझ पर शक करने लगे। मुझे किसी से बात करने नहीं देते थे। कई बार बाहर जाते तो ताले में बंद करके जाया करते थे। यहां तक की मायके वालों तक से बात नहीं करने देते थे। कभी बात भी करवाते तो अपने फोन से सामने खड़े होकर। मैं कुछ कहती तो तेजाब डालने की धमकी देते थे। उन्होंने बहुत प्रताड़ित किया। करीब चार महीने पहले पता नहीं क्या हुआ कि बोले- घर से निकाल दिया। बोले- मेरे घर से चली जा। इसके बाद मैं अपने पिता के पास भोजपुर आकर रहने लगी। पिता छोटा-मोटा काम कर परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। इसी बीच मैंने भोजपुर थाने में पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। बात पति तक पहुंची तो उसने डाक से तलाक भेज दिया। 24 अक्टूबर की दोपहर में पिता समेत सभी लोग घर पर ही थे। इसी समय पोस्टमैन घर आया और एक लिफाफा दिया। लिफाफे पर मेरे ससुराल का पता लिखा था और मेरे नाम से आया था। मैं लिफाफा लेकर भीतर आई। पिता ने बोला- क्या लिखा है खोलकर देखो। मैंने जैसे ही लिफाफा खोला मेरे पैरों तले जमीन सी खिसक गई। पिता भी टेंशन में आ गए। पति ने डाक के जरिए मुझे तलाक का कागज भेजा था। उसमें लिखा था- मेरे माता-पिता से अलग रहकर मेरे साथ निवास करने की जिद के कारण आपने मेरा वैवाहिक जीवन खराब कर दिया है। मैं अपने पुत्र के पितृत्व सुख से भी वंचित हो गया हूं। इस कारण मेरा और आपका एक साथ वैवाहिक जीवन व्यतीत करना अब संभव नहीं रहा है। इसलिए, “मैं सद्दाम मंसूरी निवासी छीपा बड़ौद, खुदा को हाजिर-नाजिर मानकर, मुस्लिम शरीयत के अनुसार अपनी पत्नी शाइन मंसूरी को प्रथम तलाक देता हूं।” वकील से मिलकर लौटे, कुछ ही देर बाद जमीन पर गिरे, फिर नहीं उठे शाइन ने कहा- 27 अक्टूबर की सुबह पिता सलीम खान, मां सन्नो बी, मुझे और मेरे बेटे को को लेकर बाइक से खिलचीपुर कोर्ट पहुंचे थे। उन्होंने यहां वकील से तलाक नोटिस को लेकर सलाह ली। तब पिता सामान्य लग रहे थे। दिनभर कानूनी सलाह लेने के बाद हम शाम को बाइक से वापस अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में बारिश होने लगी। पिता बोले- हल्की बारिश है, निकल चलते हैं। घर पहुंचने तक हम भीग चुके थे। पिता ने बाइक भीतर खड़ी की और कपड़े बदलने ऊपर कमरे में चले गए। उन्होंने पकड़े बदले और अचानक से खड़े-खड़े गिर पड़े। हम घबरा गए। पड़ोसियों की मदद से तत्काल पास ही डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शाइन ने रोते हुए कहा- अब घर कैसे चलेगा? हम 5 भाई-बहन हैं। मेरे छोटे-छोटे भाई हैं। पापा ही सबकुछ थे। मेरे पति ने मुझे इतना तंग किया कि मेरी जिंदगी तबाह हो गई, अब मेरे पापा भी नहीं रहे। सद्दाम मुझे मारता था, तेजाब से जलाने की धमकी देता था। उसके माता-पिता दहेज के लिए ताने मारते थे। कहते थे ‘तेरे बाप ने क्या दिया?। सच कहूं तो मेरे पिता ने उनकी औकात से ज्यादा दिया था।” नोटिस का पता चलने के बाद पिता बस यही कहते रहे- अब बेटी और उसके बच्चे को कैसे पालूंगा? बड़ी मुश्किल से बेटी की शादी की थी, वो टूट गए थे पति की मौत के बाद एक कोने में बैठीं सन्नो बी ने रोते हुए कहा - “मेरे पति बहुत टेंशन में थे। उन्होंने बड़ी मुश्किल से बेटी की शादी की थी। जब दामाद ने बेटी को तलाक का नोटिस भेजा, तो वह बुरी तरह टूट गए। बार-बार कहते थे - अब हमारी बच्ची का क्या होगा, कैसे पलेगी, उसकी जिंदगी तो बर्बाद कर दी, ऊपर से उसका एक छोटा बच्चा भी है। हम सब उस दिन खिलचीपुर गए थे। पति, मैं और बेटी। वहां वकील साहब से बात की। घर लौटने के बाद उन्होंने बाइक घर पर रखी और अंदर आए और ऊपर छत पर गए और अचानक गिर पड़े... और सब खत्म हो गया। अब हम क्या करेंगे? बच्चों को कैसे पालेंगे? उन्होंने खाना-पीना भी छोड़ दिया था। बहुत ज्यादा तनाव में थे। मेरी मांग है कि सद्दाम और उसके माता-पिता को जेल भेजा जाए। उन्होंने हमारी बेटी को बहुत टॉर्चर किया, मारपीट की, और आखिर में तलाक का नोटिस भेजा। उसी टेंशन में मेरे पति की मौत हो गई।” पड़ोसी कहते हैं- सलीम बहुत सीधा था। हमेशा मुस्कुराता रहता था। जबसे उसे पता चला कि बेटी को तलाक का नोटिस मिला है, तो वह गुमसुम सा रहने लगा था। बहुत काम बात करता था, हंसना तो जैसे भूल ही गया था। पुलिस बोली- पति, ससुर पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज भोजपुर थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि पीड़िता भोजपुर क्षेत्र की रहने वाली है, जिसका विवाह छीपा बड़ौद में हुआ था। उन्होंने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके पति और ससुर उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं। इस पर आरोपियों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज किया गया है। तलाक संबंधी जो नोटिस सामने आया है, उसे भी संज्ञान में लिया गया था। इस पर लोक अभियोजन अधिकारी (एलडीओ) से राय ली गई थी। प्रारंभिक जांच में यह नोटिस वैधानिक श्रेणी में नहीं आता, बल्कि अलग प्रकार का नोटिस प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि पीड़िता के पिता की मृत्यु संभवतः हृदयाघात (हार्ट अटैक) से हुई है। प्रथम दृष्टया यह सामान्य परिस्थितियों में हुई मृत्यु प्रतीत होती है। हालांकि परिवार का मानना है कि वे तनाव के कारण हृदयाघात का शिकार हुए। यदि जांच में यह पाया गया कि नोटिस या अन्य किसी कारण से उनकी मृत्यु का संबंध है, तो उस पहलू को भी विवेचना में जोड़ा जाएगा।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 1:02 am

UP पुलिस गोपनीय, लिपिक और लेखा परीक्षा आज:गोरखपुर में 22 सेंटर पर 9120 अभ्यर्थी होंगे शामिल, सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी

गोरखपुर में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित सब-इंस्पेक्टर (गोपनीय, लिपिक, लेखा) परीक्षा जिले के 22 सेंटर पर रविवार सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक आयोजित होगी। जिसमें कुल 9120 अभ्यर्थी भाग लेंगे। जिलाधिकारी की देखरेख में परीक्षा की गोपनीय सामग्री पुलिस लाइन स्थित अस्थायी कोषागार से सेक्टर मजिस्ट्रेटों की निगरानी में परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाई जाएगी। इसके लिए प्रत्येक सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ दो-दो सशस्त्र आरक्षी लगाए गए हैं। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी होगी। परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस विभाग ने विस्तृत सुरक्षा व्यवस्था की है। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर केन्द्र प्रभारी के रूप में निरीक्षक या उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारी तैनात किए गए हैं। परीक्षा केन्द्रों के आस-पास डायल-112 की गाड़ियां, रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड, कचहरी बस स्टैण्ड और शहर के प्रमुख चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही, पुलिस लाइन में 5 रिजर्व क्यूआरटी तैनात की गई है। परीक्षा की शुचिता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए अभिसूचना इकाई की विशेष टीम को सक्रिय किया गया है, जो किसी भी गड़बड़ी या संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करेगी। थानावार परीक्षा केन्द्रों की संख्या02 नवम्बर 2025 को होने वाली उपनिरीक्षक (गोपनीय, लिपिक, लेखा) परीक्षा के लिए जिले में कुल 22 परीक्षा केन्द्र तय किए गए हैं। कोतवाली थाना क्षेत्र में 12 केन्द्र, कैंट में 4, शाहपुर में 4, और राजघाट व एम्स क्षेत्र में 1-1 सेंटर बनाए गए हैं। पुलिस और प्रशासन की टीमों को निर्देश दिए गए हैं कि दोनों दिनों की परीक्षा शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराई जाए।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 1:00 am

40000 में मंत्री का लेटर, ट्रांसफर से लेकर सब काम:मंत्री से सवाल–साहब, इतने छोटे कर्मचारियों के लिए भी लेटर जारी कर रहे हैं?

छिंदवाड़ा में सहायक सचिव का ट्रांसफर रुकवाने के लिए PHE मंत्री के नाम का फर्जी लेटर इस्तेमाल किया गया। इस फर्जीवाड़े की कीमत सिर्फ ₹40,000 थी, जिसमें मंत्री का लेटर बनवाने से लेकर ट्रांसफर रुकवाने तक का काम शामिल था। मामले का खुलासा तब हुआ जब गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेता सतीश नागवंशी ने प्रभारी मंत्री राकेश सिंह से सवाल किया, साहब, क्या आप इतने छोटे कर्मचारियों के लिए भी ट्रांसफर रुकवाने के लेटर जारी कर रहे हैं? मंत्री यह सुनकर हैरान रह गए, क्योंकि उन्होंने ऐसा कोई लेटर जारी नहीं किया था। नागवंशी ने मंत्री को वह दस्तावेज दिखाया, जिसमें पंचायत के सहायक सचिव दिनेश साहू का तबादला निरस्त करने का आदेश लिखा था। मंत्री ने तत्काल अपने निजी स्टाफ से जानकारी ली, जिन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसा कोई लेटर मंत्री कार्यालय से जारी नहीं हुआ है। इसके बाद मंत्री ने तत्काल जिला प्रशासन और पुलिस को मामले की जांच का आदेश दिया। जांच में सामने आया कि सिवनी निवासी इस्माइल खान नामक व्यक्ति ने सहायक सचिव दिनेश साहू के साथ मिलकर मंत्री के नाम से फर्जी लेटर तैयार किया था। इस्माइल ने साहू से ₹40,000 लेकर यह काम करने का वादा किया था। मामले में इस्माइल खान पिता यासीन खान (44), सहायक सचिव दिनेश साहू सहित साहिल को आरोपी बनाया गया है। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि साहिल अभी फरार है। मंत्री ने जताया आश्चर्य, 40000 रुपए में बना फर्जी आदेश गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेता सतीश नागवंशी द्वारा प्रभारी मंत्री राकेश सिंह के समक्ष मामला सामने लाने के बाद मंत्री ने निजी स्टाफ से इसके बारे में पूछा। स्टाफ ने स्पष्ट कहा कि ऐसा कोई लेटर मंत्री कार्यालय से जारी नहीं हुआ है। इसके बाद मंत्री राकेश सिंह ने तत्काल जिला प्रशासन और पुलिस को मामले की जांच का आदेश दिया। फर्जी दस्तावेज की एक प्रति पुलिस को सौंपी गई और जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ ने भी लिखित शिकायत दर्ज कराई। जांच में सामने आया कि सहायक सचिव दिनेश साहू का ट्रांसफर जून महीने में हुआ था। साहू ने इसे रुकवाने के लिए सिवनी निवासी इस्माइल से संपर्क किया। दोनों की मुलाकात 20 जून को तामिया में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान हुई थी। इस्माइल ने अपने ऊपर तक संबंध होने का हवाला देते हुए कहा कि वह ट्रांसफर रुकवा सकता है—लेकिन इसके एवज में ₹40,000 लगेंगे। कुछ दिनों बाद इस्माइल ने मंत्री के फर्जी लेटरहेड पर टाइप किया गया आदेश तैयार किया, जिसमें लिखा था कि “सहायक सचिव दिनेश साहू का स्थानांतरण तत्काल निरस्त किया जाए। यह पत्र डाक के माध्यम से कलेक्टर ऑफिस और जिला पंचायत कार्यालय भेजा गया। दस्तावेज देखकर प्रशासन ने ट्रांसफर रोक भी दिया। लेकिन जैसे ही मंत्री छिंदवाड़ा पहुंचे, पूरा फर्जीवाड़ा उजागर हो गया। इस्माइल सहित सहायक सचिव गिरफ्तार, तीसरा फरार जांच में ठोस सबूत मिलने के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी इस्माइल पिता यासीन खान को बंडोल थाना क्षेत्र से नाकाबंदी कर गिरफ्तार किया। इसके साथ ही सहायक सचिव दिनेश साहू को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई और बाद में जेल भेज दिया गया। इसके अलावा साहिल मेहरा पिपलानी भोपाल निवासी इस मामले में फरार चल रहा है। जानकारी के अनुसार वह पूर्व तहसीलदार का बेटा है। जिसका नाम मीणा मेहरा है जो कि लखनदौन में पदस्थ रही हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस्माइल की गिरफ्तारी के बाद कई फोन कॉल्स आने लगे। सूत्र बताते हैं कि कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों ने आरोपी को बचाने के लिए दबाव बनाया। पुलिस टीम को ट्रांसफर की धमकी तक दी गई। सूत्रों की माने तो गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने खुद कहा कि वह पुलिसकर्मियों का तबादला करवा देगा और किसी को अगले कई सालों तक थाना नहीं मिलेगा।” गिरफ्तारी के दौरान इस्माइल के पास से ₹1 लाख नकद भी जब्त किए गए। जांच में पता चला कि वह यह रकम राजधानी में बैठे एक बड़े अधिकारी को दीपावली गिफ्ट के तौर पर देने जा रहा था। वह अपने संपर्कों का बखान करते हुए पूर्व कलेक्टर तक से संबंध होने का दावा करता रहा। भूमाफिया नेटवर्क से भी जुड़ा है आरोपी पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि इस्माइल पिछले दो वर्षों से छिंदवाड़ा जिले में आदिवासियों की जमीनों के कन्वर्जन के काम में सक्रिय था। वह भूमाफियाओं के लिए शासकीय मंजूरी और दस्तावेज पास कराने का काम करता था।इस्माइल हर सौदे पर लाखों रुपए का कमीशन लेता था और बताया जा रहा है कि वह अधिकारियों और नेताओं तक करोड़ों रुपए पहुंचाने का काम करता था। इस मामले में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष का कहना है कि अगर इस्माइल के मोबाइल, लैपटॉप और ईमेल आईडी की डिजिटल फॉरेंसिक जांच कराई जाए,तो जमीन घोटालों से जुड़े कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं। जिलाध्यक्ष के आरोप-पूर्व अफसर को भी पहुंचाए थे रुपए शिकायतकर्ता गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष देव रावेण भलावी ने बताया कि आरोपी इस्माइल के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं। भलावी ने आरोप लगाया कि खबर तो ये भी है कि आरोपी कह रहा है कि “मैंने पूर्व अफसर को 3 करोड़ रुपए तक पहुंचाए हैं, और इसमें कई स्थानीय नेता भी शामिल हैं।” इस बयान के बाद मामला और गंभीर हो गया है। अब इस प्रकरण की रिपोर्ट उच्च स्तर पर भेजी जा रही है ताकि जमीन से जुड़ी गड़बड़ियों और फर्जी आदेशों का पूरा नेटवर्क उजागर किया जा सके।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 12:40 am

भोपाल चैंबर के चुनाव जनवरी में, घोषणा इसी महीने:20 नवंबर तक बन सकेंगे नए सदस्य; फिर वोटर लिस्ट तैयार होगी

भोपाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (बीसीसीआई) के चुनाव की प्रक्रिया इसी महीने नवंबर से ही शुरू हो जाएगी। वहीं, अगले साल जनवरी में चुनाव होंगे। यह जानकारी कार्यकारिणी की मासिक बैठक में दी गई। मीटिंग में निर्णय लिया गया कि गतिविधि शुल्क जमा करने एवं नए सदस्य बनने के लिए 20 नवंबर तक की अवधि रहेगी। ताकि, ज्यादा से ज्यादा सदस्यता हो सके। वहीं, 25 नवंबर को चेंबर की ओर से आगामी चुनाव की घोषणा कर दी जाएगी। इसमें चुनाव की तारीख, चुनाव अधिकारी की नियुक्ति, परीक्षकों की नियुक्ति, नामांकन भरने की तिथि, मतदाता सूची का प्रकाशन आदि शामिल हैं। बैठक में कार्यवाहक अध्यक्ष आकाश गोयल, महामंत्री आदित्य जैन मन्या, कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार बांगड़ भी मौजूद थे। जनवरी के बीच में होंगे चुनावबैठक में बताया गया कि जनवरी-26 माह के मध्य में भोपाल चैंबर के चुनाव कराए जाएंगे। एफडीआर और बचत खाते में 1 करोड़ रुपए से ज्यादाबता दें कि भोपाल चैंबर आर्थिक रूप से बहुत मजबूत हुआ है। वर्तमान में चैंबर के पास एफडीआर एवं बचत खाते को मिलाकर एक करोड़ एक लाख 85 हजार रुपए है। अक्टूबर में सुर्खियों में रहा था चैंबरअक्टूबर महीने में चैंबर काफी सुर्खियों में रहा था। 3 अक्टूबर की देर रात अध्यक्ष पाली ने अचानक अपना इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने महासचिव जैन को लेटर भी लिखा था। इसमें कहा कि 3 साल 9 महीने पहले मैंने पद ग्रहण किया था और तब से अभी तक पूर्ण रूप से अपना कार्य निभाया। आगामी चुनाव की तारीख 15 दिसंबर से 15 जनवरी के बीच की घोषणा कर दी। इस बात को 15 दिन गुजरने के बाद भी किसी भी कार्यकारिणी सदस्य ने चैंबर ऑफिस में उपस्थित होकर आगे की कार्रवाई करने में रुचि नहीं दिखाई। इस पर मैंने निर्णय लिया है कि आगामी चुनाव में मेरे ऊपर कोई दोषारोपण न हो, इसलिए पद से इस्तीफा देता हूं। मेरे 3 साल 9 महीने के कार्यकाल में देख लिया कि कोई भी कार्यकारिणी सदस्य किसी भी कार्य में कोई रुचि नहीं लेता है। महासचिव साहब आपने भी आज तक चैंबर ऑफिस में उपस्थित होकर कोई पत्र व्यवहार नहीं किया।पाली के इस्तीफे के बाद कई बैठकों का दौर चला। इसके बाद उपाध्यक्ष गोयल को कार्यवाहक अध्यक्ष चुना गया।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 12:05 am

लखनऊ में सोलर प्लांट का लोकार्पण:पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा बोले - आर.एस.एस आगामी 100 वर्षों की आवश्यकताओं पर करता है कार्य

राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) आगामी सौ वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर कार्य करता है। उन्होंने यह बात लखनऊ में विद्या भारती द्वारा संचालित एक सभागार में 20 किलोवाट के सोलर पावर प्लांट का लोकार्पण करते हुए कही। डॉ. शर्मा ने निराला नगर स्थित भावराव देवरस सभागार में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत स्वीकृत इस सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन किया। यह सभागार विद्या भारती के संरक्षक ब्रह्मदेव शर्मा की प्रेरणा से भारतीय शिक्षा शोध संस्थान से संबद्ध है। उन्होंने सौर ऊर्जा को विद्युत व्यय कम करने का एक प्रभावी साधन बताया। RSS विश्व का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन डॉ. शर्मा ने इस अवसर पर संघ परिवार के स्वयंसेवकों की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवकों ने कठिन परिस्थितियों में भी राष्ट्र सेवा के लक्ष्य को साधा है और बिना किसी श्रेय की अपेक्षा के सेवा कार्यों में लगे रहते हैं। डॉ. शर्मा ने संस्थान से जुड़ी अपनी पुरानी स्मृतियों को साझा करते हुए बताया कि संघ ने सदैव दूरदर्शी सोच के साथ समाज निर्माण का कार्य किया है। उन्होंने RSS को विश्व का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन बताया, जो सर्वाधिक शैक्षणिक संस्थानों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का नेतृत्व करता है। लोग तुष्टिकरण की राजनीति की दुकान खोले बैठे विपक्षी दलों द्वारा संघ पर प्रतिबंध लगाने के बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए डॉ. शर्मा ने कहा कि कुछ लोग तुष्टिकरण की राजनीति की दुकान खोले बैठे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इस राजनीति में सांप्रदायिकता, जातिवाद और सनातन विरोध का जहर भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि देश तेजी से आगे बढ़ रहा है, और ऐसे वक्तव्य देने वाले लोगों का राजनीतिक पतन भी तेजी से हो रहा है। ये लोग शामिल हुए इस कार्यक्रम में आ. उमाशंकर , डॉ. एस.के. द्विवेदी, डॉ. शिव भूषण त्रिपाठी, प्रो. सुबोध कुमार, डॉ. राजीव सक्सेना, डॉ. विजय खत्री, डॉ. एस.के. पांडे, राजेंद्र, विजय शर्मा और निधि सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 12:03 am

मेरठ में पुलिस के सामने कार सवारों ने की मारपीट:गाड़ी में तोड़फोड़ कर स्कूटी सवार को कुचलना का प्रयास, घटना का लाइव वीडियो

मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र में शनिवार रात करीब 10 बजे खिरवा चौराहे पर सड़क पर साइड न देने को लेकर दो कार सवारों के बीच विवाद हो गया। मामूली कहासुनी के बाद कुछ लोगों ने एक स्कॉर्पियो कार में बैठे यात्रियों के साथ मारपीट की और गाड़ी में तोड़फोड़ शुरू कर दी। यह घटना मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के सामने हुई। दबंगों ने न सिर्फ लोगों की पिटाई की, बल्कि एक राहगीर की स्कूटी पर भी कार चढ़ा दी। जब पुलिस ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने पुलिसकर्मियों से भी अभद्रता और धक्का-मुक्की की। पूरी घटना के दौरान पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे और उन्होंने आरोपियों को पकड़ने का प्रयास नहीं किया। दैनिक भास्कर ऐप के एक रिपोर्टर ने इस घटना का वीडियो बनाया, जिस पर दबंगों ने रिपोर्टर के साथ भी हाथापाई की और वीडियो डिलीट करने का प्रयास किया। मारपीट करने वाले एक आरोपी की कार पर 'पुलिस' लिखा था और उसमें दरोगा की टोपी भी रखी हुई थी। कंकरखेड़ा थाना पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही पूरी जानकारी दी जाएगी। इस घटना के कारण मौके पर अफरा-तफरी मच गई और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे राहगीरों को परेशानी हुई। घटना के बाद पुलिस ने दोनों गाड़ियों के नंबर नोट कर लिए और उनका पीछा भी किया, लेकिन आरोपी गाड़ी लेकर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। थाना पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उन पर कार्रवाई करने की बात कही है।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 11:55 pm

मेरठ में साइबर सुरक्षा कार्यक्रम:महिलाओं, युवाओं को डिजिटल सुरक्षा की जानकारी दी गई

मेरठ में मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के सुभाष चंद्र प्रेक्षागृह में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। शनिवार को हुए इस कार्यक्रम में साइबर अपराधों की रोकथाम, ऑनलाइन सुरक्षा और डिजिटल साक्षरता पर विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम में एडीजी जोन और पुलिस डीआईजी परिक्षेत्र सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। उत्तर प्रदेश के डीजीपी और एडीजी कानून व्यवस्था ने ऑनलाइन माध्यम से प्रतिभागियों को संबोधित किया। वक्ताओं ने बढ़ते साइबर अपराधों के मद्देनजर डिजिटल सतर्कता की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं, विद्यार्थियों, समाज के विभिन्न वर्गों और पुलिस बल को ऑनलाइन ठगी, डेटा सुरक्षा, सोशल मीडिया व ई-बैंकिंग से जुड़ी सुरक्षा सावधानियों के प्रति जागरूक करना था। विशेषज्ञों ने बताया कि साइबर अपराधी लगातार नए तरीकों से लोगों को निशाना बना रहे हैं, इसलिए सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मिशन शक्ति 5.0 केवल महिला सशक्तिकरण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रतिभागियों को साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 और cybercrime.gov.in पोर्टल के उपयोग के बारे में भी जानकारी दी गई। अधिकारियों ने सभी से स्वयं जागरूक रहने और दूसरों को भी साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने की अपील की, ताकि एक सुरक्षित और साइबर-प्रबुद्ध समाज का निर्माण हो सके।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 11:54 pm

मेरठ पुलिस का ऑपरेशन साइबर क्लीन में खुलासा:देशभर में करोड़ों की ठगी करने वाला गिरोह बेनकाब

मेरठ पुलिस ने ऑपरेशन साइबर क्लीन अभियान के तहत एक अंतरराज्यीय साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। यह गिरोह प्रधानमंत्री जनधन योजना के नाम पर देशभर में करोड़ों रुपये की ठगी में संलिप्त था। पुलिस ने मुख्य आरोपी अलाउद्दीन, निवासी बिजली बंबा, लोहियानगर, मेरठ सहित उसके कई साथियों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस जांच में सामने आया कि अलाउद्दीन और उसके साथी भोले-भाले लोगों को प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत 15 हजार रुपये प्रतिमाह मिलने का लालच देते थे। वे इन लोगों के नाम पर बैंक खाते खुलवाते थे और फिर खातों की पासबुक, चेकबुक तथा एटीएम कार्ड अपने पास रख लेते थे। ठगी की रकम को चोरी या फर्जी सिम कार्ड से बनाई गई नई यूपीआई आईडी के माध्यम से विभिन्न खातों से निकालकर हड़प लिया जाता था। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने 7 चेकबुक, 11 एटीएम कार्ड, 8 पासबुक, पैन कार्ड और आधार कार्ड बरामद किए। जिम्स (JCCT) पोर्टल पर हुई जांच से पता चला कि इन खातों के खिलाफ महाराष्ट्र, राजस्थान, बिहार और पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों से शिकायतें दर्ज थीं। पुलिस के अनुसार, अलाउद्दीन ने उत्तर प्रदेश में लगभग 22 लाख रुपये और अन्य राज्यों में करीब 19 लाख रुपये की साइबर ठगी की है। मुख्य आरोपी अलाउद्दीन के खिलाफ देशभर में 9 से अधिक मामले दर्ज हैं। गोरखपुर, अयोध्या, मुरादाबाद, बरेली, जयपुर और मुंबई जैसे शहरों में भी शिकायतें शामिल हैं। इस गिरोह के कुछ सदस्य वर्तमान में विभिन्न जेलों में बंद हैं। मेरठ पुलिस ने इस पूरे गिरोह का आपराधिक इतिहास सार्वजनिक करते हुए बताया कि यह गैंग देश के कई राज्यों में सक्रिय था और अब तक करोड़ों रुपये की ठगी कर चुका है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई साइबर अपराध पर एक बड़ी चोट है और आने वाले दिनों में ऐसे गिरोहों पर कड़ी निगरानी तथा सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 11:52 pm

मेरठ में शादियों से लगा भीषण जाम:घंटों फंसे रहे वाहन, एंबुलेंस को भी परेशानी हुई

मेरठ में शनिवार को बड़ी संख्या में शादियों के कारण यातायात व्यवस्था चरमरा गई। शाम होते ही शहर की सड़कों पर भीषण जाम लग गया, जिससे वाहन घंटों फंसे रहे। टीपी नगर थाने से लेकर एनएच-58 तक लंबी कतारें देखी गईं, और एंबुलेंस को भी निकलने में परेशानी हुई। ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस को जाम खुलवाने में डेढ़ घंटे से अधिक का समय लगा। शनिवार को विवाह के शुभ मुहूर्त के चलते सैकड़ों शादियां आयोजित की गईं। इन आयोजनों में शामिल होने वाले बारातियों के वाहनों के साथ-साथ सामान्य यातायात भी सड़कों पर उतर आया, जिससे स्थिति अनियंत्रित हो गई। बागपत रोड से लेकर जानी नहर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। टीपी नगर थाने से बागपत रोड, गंगानगर, दिल्ली रोड और हापुड़ रोड जैसे प्रमुख मार्गों पर जाम की स्थिति गंभीर थी। कई स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस की अनुपस्थिति के कारण हालात और बिगड़ गए। एनएच-58 पर भी जगह-जगह शादी मंडप होने से वाहनों की गति धीमी रही। दिल्ली रोड पर मेरठ से परतापुर तक कई स्थानों पर जाम देखा गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ऐसे अवसरों पर विशेष यातायात योजना लागू करने की मांग की है, ताकि एंबुलेंस और अन्य आवश्यक सेवाओं में बाधा न आए। वहीं, यातायात विभाग ने भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने और शादी स्थलों के आसपास पार्किंग व्यवस्था में सुधार की योजना बनाने की बात कही है।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 11:50 pm

करनाल सड़क हादसे में युवक की मौत:​​​​​​​दादूपुर से प्रेमखेड़ा जाते समय तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने मारी थी टक्कर, चंडीगढ़ पीजीआई में मौत

करनाल में बाइक से घर से निकले दो युवकों को मोतिया गांव के पास तेज स्पीड में आई कार ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन व ग्रामीण उसे अस्पताल ले गए, जहां हालत बिगड़ने पर पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया। कई दिनों तक इलाज चलता रहा, लेकिन शनिवार रात को इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद से आरोपी कार चालक मौके पर गाड़ी छोड़कर फरार हो था। जिसे पुलिस तलाश कर रही है। आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। वहीं पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्जकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा। तेज रफ्तार कार ने बाइक को उड़ाया, युवक सड़क पर गिरा गांव दादुपुर निवासी राजकुमार ने पुलिस को बताया कि वह अपने भांजे शुभम निवासी प्रेमखेड़ा के साथ बाइक पर दादूपुर से प्रेमखेड़ा जा रहा था। पीछे उसका भाई संजय भी दूसरी बाइक पर आ रहा था। जैसे ही वे गांव मोतिया के पास पहुंचे, गांव जलाला वीरा की तरफ से आई ब्रेजा कार चालक ने गफलत व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए सीधी टक्कर मार दी। राजकुमार सड़क किनारे कच्चे में गिर गया, जबकि शुभम उछलकर कार में लगा और फिर सड़क पर सिर के बल गिरा। हादसे के बाद ग्रामीण इकट्ठे होते देख कार चालक मौके से पैदल ही भाग गया। इलाज के लिए तीन अस्पतालों में भटकना पड़ा घटना के बाद राजकुमार व संजय ने राहगीरों की मदद से शुभम को प्राइवेट वाहन में पहले कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेजा, वहां से विर्क अस्पताल और उसके बाद अमृतधारा हॉस्पिटल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। इसी दौरान शुभम की चोटें गंभीर होने के कारण शनिवार देर रात को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दर्ज किया केस, फरार आरोपी की तलाश घटना की सूचना पर तरावड़ी पुलिस मौके पर पहुंची। एक्सीडेंट के दोनों वाहन जब्त किए गए। शुभम की मौत की जानकारी मिलने पर एसआई कर्मबीर ने पीजीआई चंडीगढ़ में पहुंचकर परिजनों के ब्यान दर्ज किए और आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि आरोपी कार चालक की पहचान की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 11:44 pm

कुशीनगर में 36 उपनिरीक्षकों का वेतन रुका:लापरवाही पर एसपी ने की कार्रवाई, दो सीओ के कार्यक्षेत्र बदले

कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने अक्टूबर माह में विवेचनाओं के कम निस्तारण पर कार्रवाई की है। उन्होंने 36 उपनिरीक्षकों (विवेचकों) का अक्टूबर माह का वेतन रोक दिया है। यह कदम नवीन आपराधिक कानूनों (BNS/BNSS/BSA) के प्रभावी क्रियान्वयन और समयबद्ध विवेचना निस्तारण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, एसपी केशव कुमार ने अक्टूबर माह की विवेचना निस्तारण की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान पाया गया कि 36 उपनिरीक्षकों ने बहुत कम विवेचनाएं निस्तारित की थीं, जिसके बाद उनके वेतन रोकने का निर्णय लिया गया। वेतन रोके गए उपनिरीक्षकों में विभिन्न थानों के विवेचक शामिल हैं। इनमें को० पडरौना से 1, जटहाँ बाजार से 3, तुर्कपट्टी से 2, रविन्द्रनगर धूस से 1, हाटा से 1, पटहेरवा से 3, तमकुहीराज से 6, चौराखास से 5, विशुनपुरा से 4, बरवापट्टी से 1, खड्डा से 7 और हनुमानगंज से 2 उपनिरीक्षक शामिल हैं। कसया, कुबेरस्थान, कप्तानगंज, अहिरौली बाजार, तरयासुजान, सेवरही, नेबुआ नौरंगिया और रामकोला थानों से किसी भी उपनिरीक्षक का वेतन नहीं रोका गया है। एसपी केशव कुमार ने कुशीनगर की कमान संभालने के बाद से ही पुलिसकर्मियों के खिलाफ अवैध गतिविधियों में संलिप्तता पर कार्रवाई शुरू की है। पशु और शराब तस्करी से जुड़े लगभग 50 पुलिसकर्मियों पर पहले भी कार्रवाई की जा चुकी है। इसी क्रम में दो क्षेत्राधिकारियों (सीओ) के कार्यक्षेत्र भी बदले गए हैं। खड्डा सीओ उमेश चंद भट्ट को उनके पद से हटाकर कार्यालय से संबद्ध किया गया है, जबकि खड्डा की कमान नए सीओ वीरेंद्र कुमार सिंह को सौंपी गई है। अब कसया सीओ कुंदन सिंह पर भी लोगों की निगाहें हैं, क्योंकि उनके क्षेत्र में हाईवे से सटे कई थाने आते हैं और उनकी तैनाती यहां काफी समय से है।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 11:43 pm

हापुड़ में युवक को बीच सड़क पर पीटा:वीडियो सामने आने पर पुलिस ने जांच शुरू की

हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित ईदगाह रोड पर एक युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में 20 से अधिक लोग एक युवक को सड़क पर गिराकर पीटते हुए दिख रहे हैं। आसपास खड़े लोग घटना का वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने हस्तक्षेप नहीं किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के मुताबिक शनिवार की देर शाम ईदगाह रोड पर कुछ युवक आपस में बातचीत कर रहे थे। तभी उनके दो गुटों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। इस दौरान एक युवक को एक दर्जन से अधिक लोगों ने जमकर पीटा। जैसे तैसे वहां मौजूद लोगों ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की। फ़िलहाल मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रही है। वीडियो वायरल होने के बाद हापुड़ पुलिस हरकत में आई है। सिटी कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि युवक की पहचान कर ली गई है और घटना में शामिल सभी आरोपियों की भी पहचान की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 11:32 pm

रामपुर में बिना लाइसेंस मेडिकल स्टोर चलाने पर सज़ा:दो संचालकों को 3 साल जेल, एक लाख का जुर्माना लगा

रामपुर में बिना लाइसेंस मेडिकल स्टोर संचालित करने के मामले में दो संचालकों को अपर सत्र न्यायाधीश कैलाश कुमार ने तीन साल की कैद और एक लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। यह कार्रवाई पांच साल पहले दर्ज कराए गए एक मुकदमे के तहत की गई है। औषधि निरीक्षक मुकेश कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत वर्ष 2020 में तत्कालीन औषधि निरीक्षक मुकेश चंद्र जैन की ओर से कोर्ट में यह मुकदमा दर्ज कराया गया था। बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर थाना-गंज क्षेत्र में मोहम्मद आसिफ और शाहनवाज खान द्वारा संचालित किए जा रहे थे। दोनों को औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम की धारा 18(c)/27(b)(ii) के तहत दंडनीय अपराध का दोषी पाया गया है।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 11:30 pm

बलरामपुर में प्रसव के बाद महिला की मौत:डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप, सीएमओ ने दिए जांच के आदेश

बलरामपुर के भगवतीगंज स्थित एसपीएम अस्पताल में प्रसव के बाद एक महिला की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। स्वास्थ्य विभाग ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। शंकरपुर गांव निवासी पवन कश्यप की पत्नी शीला (32) को 31 अक्टूबर की रात प्रसव पीड़ा हुई थी। परिवारजन उन्हें जिला महिला अस्पताल ले गए, जहां ऑपरेशन संभव न होने की बात कहकर लौटा दिया गया। इसके बाद शीला को भगवतीगंज के एसपीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों के अनुसार, अस्पताल संचालक ने 28 हजार रुपये में ऑपरेशन करने की बात कही। रात करीब 11:20 बजे संयुक्त जिला चिकित्सालय में तैनात महिला सर्जन डॉ. मेधावी सिंह ने ऑपरेशन कर बच्ची को जन्म दिलाया। परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के बाद डॉ. मेधावी सिंह दोबारा मरीज को देखने नहीं आईं। शनिवार सुबह से शीला की हालत बिगड़ने लगी। स्वजन लगातार डॉक्टर को बुलाने की गुहार करते रहे, लेकिन अस्पताल कर्मी टालते रहे। शाम करीब 4:30 बजे शीला की स्थिति गंभीर हो गई। काफी कहने के बाद डॉक्टर लगभग ढाई घंटे की देरी से अस्पताल पहुंचीं। परिवार का आरोप है कि डॉ. मेधावी सिंह ने बिना इलाज किए शीला को गोंडा या लखनऊ रेफर करने की सलाह दी। परिजन शीला को लेकर अस्पताल से निकले ही थे कि कुछ ही दूरी पर उनकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि इलाज में देरी के चलते शाम करीब 7 बजे शीला की जान चली गई। मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। स्थिति बिगड़ती देख अस्पताल के कर्मचारी मौके से भाग निकले। सूचना पर डायल 112 पुलिस पहुंची और स्थिति को संभाला। परिजन डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे। मृतका के पिता अशोक कश्यप, निवासी लालपुर लैबुड्डी ने बताया कि उनकी बेटी की जान डॉक्टर की लापरवाही से गई है। उन्होंने डॉ. मेधावी सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए थाने में तहरीर दी है।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 11:27 pm

हाईकोर्ट ने कहा- प्रजनन अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार:पन्ना की रेप पीड़िता ने गर्भपात से किया था मना, गर्भावस्था जारी रखने का आदेश पारित

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने एक रेप पीड़िता के केस में सुनवाई करते हुए कहा कि प्रजनन व्यक्तिगत अधिकार है, जिसका अतिक्रमण नहीं कर सकते है। प्रजनन स्वतंत्रता संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत एक मौलिक अधिकार है। कोर्ट ने कहा कि चूंकि नाबालिग रेप पीड़िता और उसके माता-पिता ने गर्भपात से मना कर दिया है, अत: गर्भावस्था जारी रखने का आदेश पारित किया जाता है। मामला पन्ना जिले का है, जिस पर जस्टिस विशाल मिश्रा की कोर्ट में सुनवाई हुई। पीड़िता ने मेडिकल जांच से कर दिया था इनकारदरअसल, पन्ना जिला न्यायालय ने नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता के गर्भवती होने के संबंध में हाई कोर्ट को पत्र लिखा था। जिसकी सुनवाई संज्ञान याचिका में करते हुए हाईकोर्ट ने पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट पेश करने के आदेश जारी किए थे। याचिका की सुनवाई के दौरान मेडिकल बोर्ड ने बताया कि पीड़िता ने मेडिकल जांच करवाने से इनकार कर दिया है। उन्होंने गर्भपात तथा बच्चे को जन्म देने के सभी पहलुओं के संबंध में जानकारी दी गई थी, इसके बावजूद पीड़िता और उनके माता-पिता गर्भपात करवाने से इंकार कर दिया है। प्रजनन अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकारहाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि गर्भपात के अधिकार की निजता व गरिमा मौलिक अधिकारों के अंतर्निहित है, जिसकी दृढ़ता से रक्षा करना चाहिए। यौन और प्रजनन संबंधी विकल्प व्यक्तिगत अधिकार है। प्रजनन स्वतंत्रता संविधान के अनुच्छेद-21 के तहत एक मौलिक अधिकार है। गर्भपात का आदेश नहीं दिया जा सकता हैगर्भपात के लिए गर्भवती की सहमति सर्वोपरि है, जिस पर अतिक्रमण नहीं किया जा सकता है। पीड़िता व माता-पिता का गर्भावस्था को पूर्ण अवधि तक ले जाना चाहते हैं। उनके द्वारा गर्भपात के लिए सहमति नहीं दी गई है। वर्तमान परिस्थिति में गर्भपात का आदेश नहीं दिया जा सकता।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 11:25 pm

इंदौर में स्काय कॉरपोरेट की लिफ्ट अटकी, 3 लोग फंसे:लिफ्ट फंसने के बाद बिजली भी हो गई गुल; 20 मिनट बाद सभी को सुरक्षित निकाला गया

इंदौर में शनिवार को एक बिल्डिंग की लिफ्ट बीच में अटक गई। इस दौरान एक कंपनी के हेड सहित तीन लोग उसमें फंस गए। उन्हें निकालने के दौरान तीनों की जान अटकी रही। इस बीच लाइट आई तो उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया। घटना रात 8.30 बजे लसूडिया थाना क्षेत्र के सत्यसांई चौराहा के पास हुई। यहां बहुमंजिला स्काय कॉर्पोरेट की बिल्डिंग की लिफ्ट में एक कंपनी के हेड सहित तीन लोग थे। तभी लिफ्ट पहली और दूसरी मंजिल के बीच अटक गई। इस दौरान बिजली भी गुल हो गई तो फंसे लोगों की फजीहत हो गई। इसमें एक ने मोबाइल लगाकर मदद चाही तो नेटवर्क नहीं मिला जबकि एक अन्य का नेटवर्क मिल गया और उन्होंने अपने यहीं स्थित स्टाफ को फोन लगाकर मदद मांगी। इस पर स्टाफ ने प्रबंधन, मेंटेनेंस प्रभारी और सिक्योरिटी गार्ड को सूचना दी। बिजली गुल होने से वहां काफी परेशानी हो गई। दरअसल बिजली गुल होते ही जनरेटर पर कन्वर्ट होने में समय लगा। फिर जैसे ही लाइट ऑन हुई तो पता चला कि तीनों पहली और दूसरी मंजिल के बीच फंसे हैं और यह गेप काफी ज्यादा है। तभी लिफ्ट ने लोड लिया और उसे चालू कर दूसरी मंजिल तक लाया गया तो फिर फंसे लोग बाहर आ गए। तीनों में काफी घबराहट थी लेकिन कुछ देर बाद वे सहज हो गए। लोगों के मुताबिक, घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 11:25 pm

संभल में शादी में कॉफी मशीन फटी, 5 लोग घायल:कैटरिंग वेटर और दूल्हे के 4 रिश्तेदार अस्पताल में भर्ती

संभल में लग्न समारोह के दौरान कॉफी मशीन फटने से हड़कंप मच गया। इस घटना में कैटरिंग का काम कर रहा एक वेटर और दूल्हे के चार रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गए। वेटर को प्राथमिक उपचार के बाद मुरादाबाद रेफर किया गया है, जबकि अन्य घायलों का इलाज अलग-अलग निजी अस्पतालों में चल रहा है। यह घटना शनिवार रात करीब 8 बजे संभल कोतवाली क्षेत्र के गांव भवानीपुर में हुई। गांव निवासी बुद्धा के बेटे संजीव की लगन का कार्यक्रम चल रहा था। ऋषिपाल ने कैटरिंग का ठेका लिया था और हयातनगर क्षेत्र के सिकंदरपुर सराय निवासी 18 वर्षीय सैफ रहमान वेटर के तौर पर काम कर रहा था। घटना के तुरंत बाद घायल वेटर सैफ को जिला संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे मुरादाबाद रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे। दूल्हे के चार अन्य घायल रिश्तेदारों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। फैजान नामक एक व्यक्ति ने बताया कि वह सैफ के साथ कॉफी मशीन पर काम कर रहा था। फैजान के अनुसार, उसने सैफ को मोबाइल चार्ज करने से मना किया था, लेकिन वह नहीं माना। इसी दौरान गैस बनने के कारण कॉफी मशीन फट गई। फैजान ने बताया कि सैफ के अलावा दूल्हे पक्ष के तीन-चार रिश्तेदार भी घायल हुए हैं, लेकिन उन्हें कहां ले जाया गया, इसकी जानकारी उसे नहीं है।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 11:24 pm

राजस्थान सरकार ने सैनिक कल्याण को दिए ₹406 करोड़:राज्यवर्धन राठौड़ बोले- डिजिटल प्लेटफॉर्म, नए कार्यालयों से बढ़ा सैनिकों का विश्वास

सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने बताया, सरकार डिजिटल प्लेटफॉर्म, ₹406 करोड़ के आवंटन और नए कार्यालयों के माध्यम से सैनिकों का विश्वास मजबूत कर रही है। राजस्थान सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'राष्ट्र प्रथम' संकल्प से प्रेरित होकर सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया- सैनिक कल्याण विभाग ने 2024 में एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखा है। इसके तहत, युद्ध में घायल हुए सैनिकों को सैन्य सेवा के बाद राजस्थान सरकार में सरकारी नौकरी देने का प्रावधान किया जाएगा। यह सुविधा उनके परिवार के सदस्यों को भी मिल सकती है। राठौड़ ने बताया- हाल ही में आयोजित वार्षिक सैनिक कल्याण बोर्ड की बैठक में सैनिकों, पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं के कल्याण हेतु कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इन निर्णयों में सैनिक कल्याण पोर्टल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का शुभारंभ शामिल है, जिसका उद्देश्य सरकारी योजनाओं और सहायता की जानकारी सीधे लाभार्थियों तक पहुंचाना है। यह पहल प्रधानमंत्री मोदी के 'डिजिटल इंडिया' विजन के अनुरूप है। सैनिक कल्याण कार्यों के लिए कुल ₹406.46 करोड़ के आय-व्यय को स्वीकृति प्रदान की गई है। इसमें सैनिक स्कूलों और रक्षा प्रशिक्षण संस्थानों में पढ़ रहे सैनिकों के बच्चों के लिए वित्तीय सहायता और वीर पदक प्राप्त सैनिकों की सम्मान राशि में वृद्धि की अनुशंसा भी शामिल है। उन्होंने बताया- सेवाओं को राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुंचाने के उद्देश्य से राजगढ़ (चूरू) में एक नया सैनिक कल्याण कार्यालय खोलने को मंजूरी मिली है। इसके अतिरिक्त, जोधपुर के राईका बाग में एक एकीकृत सैनिक परिसर की स्थापना की प्रक्रिया को भी स्वीकृति दी गई है। इस वर्ष शिक्षा क्षेत्र में 201 पूर्व सैनिकों को नई जिम्मेदारियां सौंपने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है, जो राजस्थान के लिए गर्व का विषय है। हर वर्दी एक साहस की कहानी कहती है और हर परिवार एक समर्पण की। राजस्थान सरकार के ये निर्णय सिर्फ नीति नहीं, बल्कि भावना हैं उस वादे की पूर्ति कि जो देश के लिए खड़े हैं, उनके लिए राज्य सदा खड़ा रहेगा। प्रधानमंत्री मोदी जी के आत्मनिर्भर और कृतज्ञ भारत के आह्वान से प्रेरित यह संकल्प ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना को हर निर्णय में जीवंत रखता है।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 11:22 pm

यातायात नियमों का करें पालन, हेलमेट- सीट बेल्ट लगाएं:पुलिस अफसरों की अपील, एसपी सिटी-एडीएम ने जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी

गाजीपुर में शुक्रवार से पूरे नवंबर माह को 'यातायात माह' के रूप में मनाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा और सुरक्षित यात्रा के प्रति लोगों को जागरूक करना है। पुलिस कार्यालय से अपर पुलिस अधीक्षक सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद और अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दिनेश कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया। अभियान का मुख्य लक्ष्य लोगों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने और यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना है। इसके तहत पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा जिलेभर में रैलियां, गोष्ठियां, नुक्कड़ नाटक और स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यातायात पुलिस लोगों को पंपलेट बांटकर सुरक्षा नियमों की जानकारी देगी। साथ ही, नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई भी की जाएगी। अपर पुलिस अधीक्षक सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद ने बताया कि यह अभियान सड़क हादसों में कमी लाने और लोगों के जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने की अपील की। अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि शासन की मंशा सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों के आंकड़ों को कम करना है। उन्होंने इस जागरूकता अभियान को इसी दिशा में एक सार्थक कदम बताया और सकारात्मक परिणामों की उम्मीद जताई।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 11:13 pm

सागर में राहतगढ़ ओवरब्रिज से अनियंत्रित बोलेरो नीचे गिरी:दो महिलाओं समेत चार लोग घायल; हादसे के बाद ड्राइवर फरार

सागर के राहतगढ़ बस स्टैंड के पास स्थित ओवरब्रिज से शनिवार रात बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर गिर गया। दुर्घटना में कार में सवार दो महिलाओं समेत चार लोग घायल हुए हैं। घटना देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वाहन में फंसे घायलों को बाहर निकाला गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार, बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 13 सीए 0871 शनिवार रात मोतीनगर चौराहे की ओर से होते हुए खुरई रोड तरफ जा रहा था। तभी राहतगढ़ ओवरब्रिज पर बोलेरो अचानक अनियंत्रित हुई और रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे गिर गई। घटना में बोलेरो में सवार चार लोगों को सामान्य चोटें आई। वाहन चालक मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने घटना देख वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकाला। आसपास के लोगों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हुई बोलेरो सागर से भानगढ़ की ओर जा रही थी। वाहन में एक पुरुष, दो महिला और एक बच्ची सवार थी। मोतीनगर थाना के एसआई शिवम दुबे ने बताया कि राहतगढ़ बस स्टैंड के पास ओवरब्रिज से बोलेरो नीचे गिरी है। घटना में चार लोग घायल हुए हैं। घटनाक्रम की पड़ताल की जा रही है।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 11:12 pm

खाटू श्याम के जन्मोत्सव पर खेली गई फूलों की होली:बरेली में निशान यात्रा निकाली, मंदिर में केक काटा गया

बरेली में शनिवार 1 नवंबर 2025 को कार्तिक शुक्ल पक्ष की देव-उत्थान एकादशी पर हारे के सहारे खाटू श्याम भगवान का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर श्यामगंज स्थित श्री शिरडी साई-खाटूश्याम सर्वदेव मंदिर में सुबह निशान यात्रा निकली तो शाम को खाटू श्याम के भजन हुए। अलग-अलग तस्वीरों में देखे खाटू श्याम का जन्मोत्सव इन भजनों पर झूमे भक्त खाटू श्याम के भजनों पर भक्त जमकर झूमे। भजन हारा हु बाबा पर तुझ पर भरोसा है, हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थडे टू यू, लेने आजा खाटू वाले रिंगस के इस मोड़ पे जैसे भजनों पर मंदिर में मौजूद सैकड़ों भक्त झूम उठे। भक्तों से मंदिर खचाखच भरा रहा और सभी खाटू श्याम भगवान के जयकारे लगाते रहे। केक काटकर मनाया गया खाटू श्याम का जन्मोत्सव इस मौके पर एक बड़ा केक भी काटा गया। भाजपा नेता दक्ष शर्मा और मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक ने खाटू श्याम भगवान के सामने केक काटा। जिसके बाद केक को सभी भक्तों को प्रसाद के रूप में वितरित किया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने फूलों की होली खेली। सुबह से ही मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ बाबा श्याम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पूरे मंदिर को कलकत्ता और बैंगलोर से मंगाए गए फूलों से सजाया गया। बाबा श्याम का दिव्य श्रृंगार देखने के लिए दूर-दराज से श्रद्धालु पहुंचे। 11 किलो मेवा के 5 छप्पन भोग भी इस मौके पर लगाए गए है। फूलों से सजा दरबार सुबह बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार किया गया। मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक ने बताया कि देव-उत्थान एकादशी को श्याम भक्त बाबा श्याम जन्मोत्सव के रूप में मनाते हैं। इस अवसर पर बाबा श्याम का श्रृंगार सेवा गुरमंगत परिवार की ओर से की गई। महंत सुशील पाठक ने बताया कि आज निसान लेकर चलने वाले हर भक्त की मनोकामना पूरी होती है। निशान यात्रा में हुआ भव्य स्वागत निशान यात्रा की शुरुआत मंदिर परिसर से हुई जो विकास भवन होते हुए रामपुर बाग पहुंची, जहां नर्सिंग मोदी ने श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया। यात्रा आगे जैन मंदिर और काली मंदिर पहुंची, जहां गौरव राजपूत ने स्वागत किया। ऐरन स्टोर पर उमाशंकर ऐरन ने सभी भक्तों को जलपान और चाय पिलाकर स्वागत किया। यात्रा के दौरान भक्त “श्याम तेरी बंसी पुकारे” जैसे भजनों पर झूमते नजर आए। भक्तिरस में डूबा पूरा पंडाल शाम को आयोजित भजन संध्या में भजन गायक अभिराज सिंह, मोहन दीवाना और प्रसिद्ध कलाकार सोनल चंचल ने अपने सुरों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। महिला भजन गायिकाओं में प्रियंका चौहान और अक्षिता बाजपेयी ने भी अपनी मधुर आवाज से सभी का मन मोह लिया। गुरु गणेश व सरस्वती वंदना के साथ बाबा श्याम का गुणगान शुरू हुआ तो हर कोई झूमने पर मजबूर हो गया। संगीत ने बढ़ाया रंग भक्ति और संगीत का संगम तब देखने को मिला जब आरगन पर विशाल मौर्य, ढोलक पर सचिन और पैड पर अंकुर कश्यप ने ताल मिलाई। साउंड सेवा बिपिन कश्यप द्वारा की गई। पूरे कार्यक्रम में ताल, सुर और श्रद्धा का अद्भुत समन्वय दिखाई दिया। प्रसाद और सेवा आयोजन भजन संध्या के बाद खीर और फलों का प्रसाद वितरित किया गया। प्रसाद सेवा मीनू और राजेन्द्र भसीन परिवार की ओर से की गई। बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर नई पोशाक का दान शाक्षी और संजय आयलानी द्वारा किया गया। बाबा श्याम की कृपा अपार महंत पंडित सुशील पाठक ने बताया कि बाबा श्याम के दरबार में हर भक्त की मनोकामना पूरी होती है। किसी को संतान सुख मिला, किसी को असाध्य रोग से मुक्ति, तो किसी के व्यापार में उन्नति हुई। इसी आस्था के कारण देश के कोने-कोने से भक्त यहां पहुंचते हैं। सैकड़ों श्रद्धालु रहे मौजूद इस अवसर पर संजय आयलानी, अशोक सक्सेना, विवेक पटेल, राजेश कुमार, सविता और कुलदीप गुप्ता, गौरव अरोरा, सत्यबती पाठक, दीक्षा पाठक, श्रद्धा, माही, ममता, मीनू-राजेन्द्र भसीन, अंकुर गुप्ता, जगमोहन, अंकुर कक्कड़, अंकुश अग्रवाल, भगवानदास, अभिषेक शर्मा, पुनीत मिश्रा, डॉली सक्सेना, रामबहादुर प्रजापति, इन्द्रेश, अभिषेक, आदित्य और राजकुमार समेत सैकड़ों गणमान्य श्रद्धालु मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 11:08 pm

इटावा में पुलिस से मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार:23 मुकदमों में वांछित आरोपी के पैर में गोली लगी, चोरी की बाइक बरामद

इटावा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। थाना जसवंतनगर पुलिस ने शनिवार रात सिरहौल नहर के पास हुई मुठभेड़ के दौरान एक अन्तरजनपदीय हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में दबोच लिया गया। उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देश पर थाना जसवंतनगर पुलिस क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार युवक तेज रफ्तार से कचौरा बाईपास की ओर से आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगा और पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान अभिमन्यु यादव उर्फ राजा उर्फ हनी पुत्र रविन्द्र निवासी नगरिया यादवान थाना भरथना, जिला इटावा के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में पता चला कि अभिमन्यु यादव एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ इटावा, औरेया व मैनपुरी जिलों में लूट, गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट समेत 23 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। घटना स्थल से पुलिस ने एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, तीन मोबाइल फोन, एक हजार रुपये नकद और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। बदमाश के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में थानाध्यक्ष जसवंतनगर कमल भाटी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अंजाम दिया। क्षेत्राधिकारी आयुषी सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। मुठभेड़ में पकड़ा गया अपराधी हिस्ट्रीशीटर है इसके बारे में आगे की जांच पड़तालकी जा रही है।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 11:03 pm

वाराणसी में PM वंदेभारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी:7 नवंबर को बिहार से आएंगे काशी, BLW में BJP नेताओं से मिलेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 7 नवंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर आ सकते हैं। वे कई कार्यक्रमों में शामिल हो सकते हैं। सूत्र की माने तो प्रधानमंत्री शाम लगभग 5 बजे भभुआ से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वे सड़क मार्ग से बनारस रेलवे स्टेशन जाएंगे और वहां से बनारस–खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी बरेका (बीएलडब्ल्यू) गेस्ट हाउस पहुंचेंगे, जहां वे पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और रात्रि विश्राम भी वहीं करेंगे। अगले दिन वे दरभंगा के लिए प्रस्थान करेंगे। अपने संसदीय क्षेत्र की इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी बिहार और उत्तर प्रदेश दोनों राज्यों की चुनावी रणनीतियों पर चर्चा कर सकते हैं। माना जा रहा है कि वे संगठनात्मक तैयारियों की समीक्षा करेंगे और पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद भी करेंगे। पीएम के आगमन की जानकारी के बाद वाराणसी में प्रशासन और भाजपा संगठन दोनों ही सतर्क मोड में आ गए हैं। शनिवार से ही सुरक्षा व्यवस्था, स्वागत कार्यक्रम और रेलवे स्टेशन की तैयारियां तेज़ कर दी गई हैं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, बनारस–खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर विभागीय स्तर पर तैयारियां पूरी की जा रही हैं। अधिकृत सूचना जारी होने के बाद कार्यक्रम का विस्तृत ब्यौरा सार्वजनिक किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 10:59 pm

अमरकंटक का रामघाट 51 हजार दीपों से जगमगाया:मप्र स्थापना दिवस पर राज्यमंत्री ने की नर्मदा आरती, गायकों ने भजन पेश किए

अनूपपुर जिले में स्थित अमरकंटक के रामघाट पर शनिवार को दीपोत्सव पर्व का आयोजन किया गया। मध्य प्रदेश स्थापना दिवस और देव प्रबोधिनी एकादशी के अवसर पर मां नर्मदा का तट 51 हजार दीपों से जगमगा उठा। इस दौरान प्रदेश के कुटीर और ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने मां नर्मदा की महाआरती की। इस आयोजन में कलेक्टर हर्षल पंचोली, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अर्चना कुमारी सहित जनप्रतिनिधि और पुजारी भी शामिल हुए। उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां नर्मदा की महाआरती की। कार्यक्रम में जबलपुर के मनीष अग्रवाल ने भक्ति गायन प्रस्तुत किया। इस दीपोत्सव में बड़ी संख्या में नागरिकों, श्रद्धालुओं और पर्यटकों ने भाग लिया। राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल ने इस अवसर पर उपस्थित संतगणों, पुजारियों को संबोधित किया। उन्होंने दीपदान आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे भव्य आयोजन अमरकंटक में लगातार होते रहने चाहिए। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ऐसे आयोजनों से अमरकंटक में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। यह दीपोत्सव श्रीरामचन्द्र पथ गमन न्यास, मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग और जिला प्रशासन अनूपपुर के सहयोग से आयोजित किया गया था। श्रद्धालुओं ने रामघाट को रंगोली, पुष्पमालाओं और रंगीन रोशनी से सजाकर कार्यक्रम को और भी आकर्षक बना दिया था।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 10:59 pm

APK फाइल डाउनलोड कराकर ठगी करने वाला गैंग पकड़ा:गाजियाबाद में 8 करोड़ का फ्रॉड किया, 4 युवक अरेस्ट

गाजियाबाद में स्वाट टीम द्वारा APK फाइल डाउनलोड कराकर साइबर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। जहां गैंग के 4 युवकों को अरेस्ट किया है। यह गैंग कुल 8 करोड़ की ठगी कर चुका है। एनसीआरबी पोर्टल पर दर्ज 34 शिकायतों का अनावरण भी किया गया है। आरोपियों के पास से 50 हजार रुपये व 4 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। निवेश के नाम पर की ठगी एडिशनल डीसीपी क्राइम पीयूष सिंह के अनुसार APK फाइल डाउनलोड कराकर व गैंमिग व स्टाक मार्केट निवेश के नाम पर रुपयों की साइबर ठगी करने की गई। इसी सम्बंध में कोतवाली क्षेत्र के महादेव होटल बजरिया के पास से व ARENA FITNESS GYM से चारों को अरेस्ट किया गया है। थाना साइबर क्राइम कमिश्नरेट गाजियाबाद के साथ मिलकर थाना साइबर कमिश्नरेट गाजियाबाद में केस दर्ज किया गया। आरोपियों द्वारा बताया कि हम व हमारे अन्य साथी अलग अलग राज्यों में APK फाइल एप के माध्यम से बडे फर्जी खाता धारको के साथ गैंमिग, स्टाक मार्किट निवेश के नाम पर करोडों रुपयो की ठगी करते हैं। पकड़ा गया भास्कर जो ARENA FITNESS GYM का संचालक है जिसके द्वारा अपने एसबीआई बैंकखाता मे लगभग 15 दिनों के अंदर लगभग 8 करोड रुपये की साइबर फ्राड की धनराशि अपने साथी रोनी उर्फ अमन व तरुण चौधरी व गौरव मिश्रा आदि के साथ मिलकर देश में APK एप फाइल को जनता के व्यक्तियों के मोबाइल फोन व सिस्टम के अंदर डाउनलोड कराकर साइबर फ्राड की घटनाओ को अंजाम दिया है। देश भर में लोगों को लगाया चूना साइबर के एनसीआरबी पोर्टल पर चैक करने पर 34 शिकायते दर्ज पायी गयी जिसमे आन्ध्र प्रदेश की 2, गोवा की 2, केरल की 1, पंजाब की 1, दिल्ली की 1, राजस्थान की 3, तमिलनाडू की 4, यूपी की 2, पश्चिम बंगाल की 3, झारखंड की 1, मध्य प्रदेश की 1, बिहार की 1, कर्नाटका की 3, तेलांगना की 1, महाराष्ट्र की03, उडीसा की 1, हरियाणा की 4 शिकायत मिलीं। तथा पूछताछ में यह भी जानकारी मिली है कि साइबर फ्राड का रुपये को यूएसडीटी डालर मे बदलकर हवाला के माध्यम से अपने साथियों मे आपस मे बांट लेते है। पकड़े गए आरोपियों मे भास्कर उपाध्याय पुत्र सुरेन्द्र उपाध्याय निवासी लाल कुआं थाना वेव सिटी गाजियाबाद। मोहसीन अहमद पुत्र मुख्तयार अहमद निवासी मौजपुर थाना जाफराबाद दिल्ली। गौरव मिश्रा एमकेएम अपार्टमेंट दिल्ली, उस्मान अहमद कोतवाली के पीछे रामपुर का रहने वाला है।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 10:58 pm

खंडवा में हॉस्टल की गैलरी से गिरी 9वीं की छात्रा:हालत नाजुक, इंदौर रेफर; अधीक्षिका बोलीं- डिप्रेशन में थी

खंडवा जिले के एक आदिवासी छात्रावास में 9वीं कक्षा की छात्रा हॉस्टल की गैलरी से नीचे गिर गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। डॉक्टरों के अनुसार, छात्रा के सिर में गंभीर अंदरूनी चोटें आई हैं और उसका एक हाथ फ्रैक्चर हो गया है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए इंदौर रेफर करने की तैयारी की जा रही है। इधर, हॉस्टल अधीक्षिका ने कहा कि छात्रा डिप्रेशन में थी। शाम की प्रार्थना के बाद कमरे में थी छात्राएंमामला, हरसूद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रजूर स्थित माता शबरी आवासीय कन्या शिक्षा परिसर का हैं। हॉस्टल अधीक्षिका कोकिला बौरासी ने बताया कि छात्रावास में शाम 7 बजे की यह घटना हैं। शाम की प्रार्थना के बाद सभी छात्राएं अपने-अपने कमरों में चली गई थी। ,नौंवी की छात्रा पूजा पिता सुंदरलाल (15) छात्रावास की गैलरी से गिर गई है। पूजा, पंधाना क्षेत्र के ग्राम राजपुरा की रहने वाली है। वह छात्रावास में छठी क्लास से पढ़ रही है। उसकी क्लास मेट्स और परिवार वालों से पता चला कि छात्रा डिप्रेशन में चली रही थी। बाकी क्या कारण हैं, यह सामने नहीं आया हैं। इंदौर रेफर किया जा रहाड्यूटी पर मौजूद कंसल्टेंट सर्जन डॉ. वीरेंद्र पचौले के मुताबिक, छात्रा को गंभीर हालात में जिला अस्पताल लाया गया हैं। उसे इंदौर रेफर कर रहे हैं। छात्रा के सिर में अंदरूनी चोंटें आई हैं। हाथ में फ्रैक्चर हैं। स्थिति ऐसी है कि, सीटी स्कैन के लिए भी नहीं ले जा सकते हैं। जितनी जल्दी न्यूरोलॉजी ट्रीटमेंट हो सुधार हो सकता है। दिन में कार्यक्रम में शामिल हुई थीछात्रावास अधीक्षिका कोकिला बौरासी के मुताबिक, हॉस्टल में कुल 394 बच्चों की दर्ज संख्या हैं। 330 की उपस्थिति हैं। आज शनिवार को छात्रावास दिवस पर कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था। छात्रा कार्यक्रम में भी शामिल हुई थी। यहां तक कि वह स्कूल भी गई थी। परिवार वाले बता रहे हैं कि उसे बाहरी बाधा थी। इधर, आशापुर पुलिस चौकी से जिला अस्पताल पहुंचे एएसआई जितेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि छात्रा बयान देने की स्थिति में नहीं हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी हैं।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 10:55 pm

नरसिंहपुर में ककराघाट 11 हजार दीपों से जगमगाया:देवउठनी ग्यारस पर लोगों ने की मां नर्मदा की पूजा, यह आयोजन का चौथा वर्ष

नरसिंहपुर जिले में देवउठनी ग्यारस पर्व पर शनिवार रात मां नर्मदा का ककराघाट 11 हजार दीपों से जगमगा उठा। पीतांबरा धाम मंदिर के सानिध्य में श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा का पूजन-अर्चन और अभिषेक किया। इस दौरान पूरा घाट दीपों की रोशनी से आलोकित हो गया और वातावरण 'जय नर्मदे' के जयघोष से गूंज उठा। यह आयोजन पिछले चार वर्षों से लगातार मां नर्मदा के ककराघाट पर इसी परंपरा के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर मां नर्मदा के चरणों में दीप अर्पित करते हैं। श्रद्धालु संजय ठाकुर ने बताया कि देवउठनी ग्यारस हिंदुओं का एक प्रमुख पर्व है। उन्होंने क्षेत्रवासियों और किसानों को पर्व की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष 11 हजार दीपक जलाए गए हैं और यह आयोजन का चौथा वर्ष है। इस बार लोगों में विशेष उत्साह और भक्ति देखने को मिली। यह पर्व आस्था और एकता का प्रतीक माना जाता है। मां नर्मदा के घाट पर हुए इस सहस्त्र दीप प्रज्वलन ने देवउठनी ग्यारस पर्व को भक्ति और प्रकाश से भर दिया।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 10:53 pm

आजमगढ़ में युवक की गोली मारकर हत्या:एकादशी पर पूजा कर रहा था, घर में घुसकर की अंधाधुंध फायरिंग

आजमगढ़ में बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के समय युवक एकादशी पर घर में पूजा कर रहा था। तभी बाइक से 3 बदमाश आए। घर में घुसकर फायरिंग करने लगे। युवक के सीने में गोली लगी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी लालगंज भूपेश कुमार पाण्डेय, बरदह थाने के प्रभारी राजीव कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। घटना को लेकर परिजनों से बात की। घटना शनिवार रात करीब 8 बजे की बरदह थाना क्षेत्र की है। पहले देखिए 3 तस्वीरें... स्थानीय लोगों ने बताया कि अंकित (20) तीन भाई था। पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। वह अपने दो भाइयों और मां रीता देवी के साथ मुंबई में रहता था। वहीं पर प्राइवेट जॉब करता था। शनिवार रात को वह घर में अकेला था। करीब 8 बजे एक बाइक से तीन युवक आए। घर में घुसकर अंकित पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। उसके बाद बाइक से भाग गए। थाना प्रभारी बोले- हमलावर जल्द होंगे गिरफ्तारथाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि डेड बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को थाने बुलाया गया है। लेकिन वे अभी तक नहीं पहुंचे हैं। शिकायत मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। हमलावरों को जल्द पकड़ा जाएगा। ----------------------------- यह खबर भी पढ़ें.... बांके बिहारी के दर्शन टाइम पर फिर विवाद:सेवायत बोले- VIP कल्चर खत्म करें, संतों ने कहा- तहखाने में खाली डिब्बे क्यों मिले, CBI जांच हो बांके बिहारी मंदिर में दर्शन समय में फिर बदलाव की तैयारी है। 3 नवंबर से 45 मिनट पहले ठाकुरजी के कपाट खोले जाएंगे। 8 बजे से शुरू होने वाले दर्शन की खिलाफत मंदिर के सेवायत कर रहे हैं। दूसरी तरफ, बांके बिहारी के तहखाने में कोई खास खजाना कमेटी को नहीं मिला है, ऐसे में 12 बैंकों में जमा 350 करोड़ रुपए का पूरा ब्योरा बैंकों से मांग लिया गया है। पढ़िए पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 10:44 pm

देवउठनी एकादशी पर भगवान शालिग्राम और तुलसी विवाह हुआ:रायसेन के मंदिरों और घरों में हुआ शुभ आयोजन, अब शुरू होंगे मांगलिक कार्य

देवउठनी एकादशी के अवसर पर शनिवार को रायसेन शहर के मंदिरों और घरों में भगवान शालिग्राम और माता तुलसी का विवाह धूमधाम से संपन्न हुआ। इस आयोजन के साथ ही सभी मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो गई है। विवाह के लिए विशेष मंडप सजाए गए और विधि-विधान से मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया गया। घरों में लोगों ने अपने आंगन और छतों पर गन्ने के मंडप सजाकर देवताओं को जगाया। इस दौरान बच्चों ने आतिशबाजी की और महिलाओं ने सुंदर रंगोलियां बनाईं। शहर की रामपुर कॉलोनी में तुलसी विवाह को पूर्ण करने के लिए एक घर ने वधू पक्ष की भूमिका निभाई, जबकि दूसरे घर ने भगवान शालिग्राम के लिए वर पक्ष की जिम्मेदारियां पूरी कीं। धूमधाम से बारात निकाली गई, जिसमें शामिल महिलाओं और अन्य लोगों ने उत्साहपूर्वक नृत्य किया। एकादशी तिथि 1 नवंबर को सुबह 9:11 बजे से शुरू होकर 2 नवंबर को सुबह 7:31 बजे तक रही। इस दौरान रवि योग (1 नवंबर सुबह 6:33 बजे से शाम 6:20 बजे तक) और ध्रुव योग (2 नवंबर रात 2:10 बजे तक) का शुभ संयोग बना। पंडितों के अनुसार, इन योगों में किए गए कार्य दीर्घकालिक और मंगलदायक फल देते हैं। देवउठनी एकादशी के बाद नवंबर और दिसंबर में कुल 17 विवाह मुहूर्त रहेंगे। नवंबर में 2, 3, 5, 8, 12, 13, 16, 17, 18, 21, 22, 23, 25, 30 तारीखें और दिसंबर में 4, 5, 6 तारीखें शुभ मानी गई हैं। इन तिथियों पर पूरे क्षेत्र में शादियों की धूम रहेगी, जिसके चलते टेंट हाउस, डीजे, फोटोग्राफर और बैंड वालों की बुकिंग पहले ही पूरी हो चुकी है। मैरिज गार्डन संचालकों ने बताया कि नवंबर के पहले सप्ताह की लगभग सभी तारीखें बुक हो चुकी हैं। देखिए तस्वीरें...

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 10:38 pm

अशोक-अजय की घातक गेंदबाजी से मुंबई 254 रन पर ढेर:यशस्वी जायसवाल ने बनाए 67 रन; राहुल चाहर ने झटका 1 विकेट

जयपुर सवाई मान सिंह स्टेडियम में शुक्रवार से शुरू हुए राजस्थान बनाम मुंबई रणजी ट्रॉफी मैच के पहले दिन राजस्थान के गेंदबाजों ने जोरदार प्रदर्शन किया। तेज गेंदबाज अशोक शर्मा और स्पिनर अजय सिंह कुकना की शानदार गेंदबाजी के दम पर राजस्थान ने स्टार खिलाड़ियों से सजी मुंबई टीम को पहली पारी में महज 254 रन पर ऑल आउट कर दिया। मुंबई की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 67 रन, मुशीर खान ने 49 रन, जबकि शम्स मुलानी ने 32 और तुषार देशपांडे नाबाद 25 रन बनाए। इसके अलावा हिमांशु 25 और शार्दुल ठाकुर 18 रन का योगदान दे पाए। लंच तक मुंबई का स्कोर 1 विकेट पर 107 रन था और टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी। लेकिन लंच के बाद खेल का रुख पूरी तरह बदल गया। राजस्थान के युवा तेज गेंदबाज अशोक शर्मा ने अपने दूसरे ही रणजी मैच में शानदार लय में गेंदबाजी करते हुए अजिंक्य रहाणे, सिदेश लाड और सरफराज खान जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। उनका साथ देते हुए स्पिनर अजय सिंह कुकना ने मुंबई की निचली पारी को थामने नहीं दिया। राजस्थान की ओर से कुकना ने 66 रन देकर 4 विकेट, जबकि अशोक शर्मा ने 76 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं आकाश सिंह, अनिकेत चौधरी और राहुल चाहर को 1-1 विकेट मिला। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक राजस्थान ने बिना किसी नुकसान के 10 रन बना लिए थे।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 10:29 pm

खाद-तस्करी का वीडियो बना रहे युवक की पिटाई, VIDEO:बरोहिया में दोपहिया से हो रही थी यूरिया की ढुलाई, जांच में जुटी पुलिस

निचलौल थाना क्षेत्र के बरोहिया ढाला चौराहा पर शनिवार सुबह खाद तस्करी का वीडियो बना रहे एक युवक पर दुकानदार ने हमला कर दिया। हमले में युवक को चोटें आईं, जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पढ़िए पूरे खबर को विस्तार से जानकारी के अनुसार, हरदी गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार कसौधन (पुत्र रामसवारे कसौधन) शनिवार सुबह करीब आठ बजे बरोहिया ढाला पहुंचे थे। उन्होंने देखा कि एक दुकान के सामने दोपहिया और चारपहिया वाहनों से यूरिया व डीएपी खाद की ढुलाई हो रही थी। धर्मेंद्र ने सड़क की दूसरी ओर से इस दृश्य को कैमरे में कैद करना शुरू किया। इसी दौरान सिंह खाद भंडार के संचालक अनिल सिंह (पुत्र परशुराम) वहां पहुंचे और युवक पर हमला कर दिया। आरोप है कि अनिल सिंह ने युवक को घसीटते हुए दुकान के अंदर ले गया। दुकान के अंदर अनिल सिंह के पिता परशुराम, पत्नी राधिका और अन्य परिजनों ने लाठी-डंडों से धर्मेंद्र के साथ मारपीट की। परिजनों ने युवक को जान से मारने की धमकी देते हुए गाली-गलौज भी की। किसी तरह अपनी जान बचाकर धर्मेंद्र थाने पहुंचे और घटना की तहरीर दी। इस संबंध में थानाध्यक्ष निचलौल अखिलेश वर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर दो नामजद आरोपितों सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 10:27 pm

लखनऊ में जन्मदिन पार्टी में चली गोली:मोबाइल बंद करके बर्थ-डे ब्वॉय फरार, लॉन में दावत चल रही थी

लखनऊ के IIM रोड स्थित भारत लान में जन्मदिन की पार्टी के दौरान अराजकतत्वों ने असलहों से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी। अजीज नगर चौकी इंचार्ज भूपेंद्र सिंह की तहरीर पर मड़ियांव पुलिस ने बर्थ-डे ब्वॉय अभिषेक सिंह बाबू और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा ने बताया- 27 अक्तूबर को अलीगंज सेक्टर क्यू निवासी अभिषेक सिंह बाबू का जन्मदिन था। उसने IIM रोड स्थित भारत लान में अपने दोस्तों और परिचितों के साथ पार्टी आयोजित की थी। लॉन में मची अफरा-तफरी इस दौरान अभिषेक और उसके साथियों ने असलहों से हवाई फायरिंग की। जिससे लान के अंदर और बाहर अफरा-तफरी मच गई। वीडियो शनिवार को सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि आयोजन अभिषेक ने कराया था। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्रा ने बताया कि अभिषेक का मोबाइल फोन बंद है। वह फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। वायरल वीडियो के आधार पर अन्य साथियों की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अभिषेक पहले भी जेल जा चुका है। उसके खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 10:26 pm

हाईवे पर ट्राले ने भेड़ों के झुंड को कुचला:बैतूल में 26 की मौत; ड्राइवर फरार

बैतूल के चिचोली थाना क्षेत्र में हरदा-बैतूल नेशनल हाईवे (एनएच-47) पर शनिवार शाम एक तेज रफ्तार ट्राले ने भेड़ों के झुंड को कुचल दिया। कुरसना गांव के पास हुई इस घटना में 26 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लगभग आधा दर्जन भेड़ें घायल हो गईं। यह हादसा उस समय हुआ जब ट्राला (क्रमांक RJ04 GD 2421) बैतूल से इंदौर की ओर जा रहा था। भेड़ों का झुंड हरदा की दिशा से राजस्थान लौट रहा था। बताया जा रहा है कि ट्राला ड्राइवर ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए भेड़ों के झुंड पर चढ़ा दिया। दुर्घटना के बाद चालक ट्राला छोड़कर मौके से फरार हो गया। मृत भेड़ें जालौन, राजस्थान निवासी गड़ेरिया मुड़ा राम रिवारिया की थीं। वे अपने झुंड के साथ प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में चराई के लिए आए हुए थे। सूचना मिलने पर चिचोली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और ट्राले को जब्त कर लिया। पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ तेज और लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस हादसे के कारण कुछ समय के लिए मार्ग पर यातायात भी प्रभावित रहा।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 10:24 pm

लखनऊ के श्री श्याम मंदिर में जन्मोत्सव:श्याम बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया, हजारों भक्त उमड़े

लखनऊ के बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री श्याम मंदिर में श्याम बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हजारों भक्तों ने मोरपंख, गुलाब की कलियां और मिश्रित मेवा का भोग लेकर 'हैप्पी बर्थडे श्याम बाबा' जैसे भजनों के साथ उत्सव में भाग लिया। सुबह की आरती पंडित सुहेल देव मिश्र ने संपन्न कराई, जिसके बाद मंदिर परिसर भक्ति और उल्लास से भर उठा। श्री श्याम परिवार के महामंत्री रूपेश अग्रवाल ने बताया कि जन्मोत्सव के लिए मध्यरात्रि से ही भक्तों की भीड़ जुटना शुरू हो गई थी। सुबह से लेकर देर रात तक दर्शन का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान एक हजार से अधिक भक्तों ने बाबा को केक का भोग अर्पित किया। मंदिर प्रशासन ने दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की थीं। श्रद्धालुओं को सुलभ दर्शन मिल सकें, इसके लिए दो प्रवेश द्वार और दो निकास द्वार बनाए गए थे। 2 नवंबर को भजन प्रस्तुति कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने जानकारी दी कि जन्मोत्सव के दूसरे दिन, 2 नवंबर को रात 7 बजे से सुप्रसिद्ध भजन गायिका ब्रजवासी पूर्णिमा पूजन दीदी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर पर अध्यक्ष संजीव अग्रवाल, सुधीश गर्ग, अनुराग साहू, अनिल गुप्ता, वीरेंद्र अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, पुनीत माहेश्वरी, विकास अग्रवाल, रत्नेश अग्रवाल, लोकेश और प्रदीप बंसल सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 10:19 pm

कार का नदी में गिराकर भागे बदमाश:मुरैना में क्रेन से वाहन को बाहर निकाला; अंदर कोई नहीं मिला

बानमौर थाना क्षेत्र के पवाया–करहधाम रोड पर बने पुल से शनिवार देर शाम अज्ञात व्यक्ति ने एक कार को नदी में गिरा दिया और मौके से ब्लैक स्कॉर्पियो में सवार होकर फरार हो गया। घटना को नजदीक मौजूद ग्रामीणों ने अपनी आंखों से देखा और तुरंत बानमौर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर बानमौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन बुलाकर कार (क्रमांक MP04 EB 5920) को नदी से बाहर निकलवाया। तलाशी के दौरान कार में न तो कोई व्यक्ति मिला और न ही मोबाइल या दस्तावेज। इसके बाद पुलिस ने कार को थाने पहुंचाकर जांच शुरू कर दी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस कर रही जांचग्रामीणों के मुताबिक, अज्ञात व्यक्ति कार को पुल से नीचे धक्का देने के बाद पहले से खड़ी ब्लैक स्कॉर्पियो में सवार होकर भाग गया।पुलिस ने ग्रामीणों के बयान दर्ज कर अज्ञात व्यक्ति और ब्लैक स्कॉर्पियो की तलाश शुरू कर दी है। कार खाली थी, जांच जारी है— थाना प्रभारीबानमौर थाना प्रभारी दीपेंद्र सिंह यादव ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि पवाया नदी में एक कार गिराई गई है। मौके पर पहुंचकर कार को क्रेन से निकाला गया, लेकिन कार पूरी तरह खाली थी। अब यह पता लगाया जा रहा है कि कार नदी में क्यों गिराई गई और कौन व्यक्ति इसमें शामिल था। पुलिस का कहना है कि अज्ञात व्यक्ति और स्कॉर्पियो की पहचान होते ही पूरे मामले से पर्दा उठ जाएगा।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 10:16 pm

500 साल पुराने मंदिर में हुआ अन्नकूट:101 व्यंजन का लगाया भोग; बाबा रामदेव के गुरु बालीनाथ महाराज ने तपस्या की थी

जोधपुर में पीपा क्षत्रिय न्याति सभा ट्रस्ट की ओर से शनिवार को मसूरिया स्थित बाबा रामदेव मंदिर, मसूरिया धाम में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन हुआ। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे और सामूहिक रूप से भजन-संकीर्तन के साथ बाबा रामदेव जी के दर्शन किए। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र चौहान ने बताया कि अन्नकूट कार्यक्रम में भक्तों ने भक्ति भाव से प्रसादी ग्रहण की। पूरे परिसर में उत्साह और आस्था का माहौल बना रहा। मंदिर परिसर में विभिन्न प्रकार के व्यंजन भगवान को भोग के रूप में अर्पित किए गए। इसके बाद श्रद्धालुओं में प्रसादी का वितरण किया गया। कार्यक्रम में जोधपुर शहर सहित आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। 500 साल पुराना मंदिरबता दें कि मसूरिया का ये मंदिर 500 साल से भी ज्यादा पुराना है। यहां पर बाबा रामदेव के गुरु बालीनाथ महाराज ने तपस्या की थी। उनका समाधि स्थल भी है। इसके अलावा पर्चा नाडी, मंदिर की पहाड़ी पर गुफा भी है। जहां उन्होंने तपस्या की थी। यहां पर भाद्रपद शुक्ल की द्वितीया को मेला लगता है, जबकि रामदेवरा में दशमी को मेला लगता है। यहां पर पैदल यात्रा करने वाले संघ सबसे पहले आते हैं। इसके बाद रामदेवरा जाते हैं।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 10:12 pm

पूर्व सांसद शाहिद अखलाक की मीट फैक्ट्री में संघर्ष:मीट खरीदने को लेकर दो मीट माफिया में मीट फैक्ट्री में चले लाठी-डंडे, दो घायल

मेरठ के लोहिया नगर क्षेत्र के अलीपुर में पूर्व सांसद शाहिद अखलाक की मीट फैक्ट्री में मीट खरीदने को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान लाठी-डंडे और लोहे की रॉड चलीं। इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, नौचंदी थाना क्षेत्र के जैदी फार्म निवासी मीट कारोबारी आस मोहम्मद शनिवार को अपने भतीजे के साथ मीट खरीदने के लिए पूर्व सांसद शाहिद अखलाक की फैक्ट्री में गए थे। आस मोहम्मद की जैदी फार्म में मीट की दुकान है। फैक्ट्री के अंदर पहले से मौजूद माज, नियाज़ और भूटू के बेटे भी मीट कारोबार से जुड़े हैं। इसी दौरान मीट खरीद को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई, जो कुछ ही देर में हिंसक झड़प में बदल गई। आस मोहम्मद ने आरोप लगाया कि माज, नियाज़ और उनके साथियों ने उन पर और उनके भतीजे पर लाठी-डंडों व लोहे की रॉड से हमला किया। आस मोहम्मद के अनुसार, हाजी शाहिद अखलाक की फैक्ट्री में दबंगई दिखाते हैं और पहले भी उनके साथ मारपीट कर चुके हैं। हमले में आस मोहम्मद और उनका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। किसी तरह जान बचाकर आस मोहम्मद मौके से भागे और लोहिया नगर थाना पहुंचकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 10:12 pm

प्रशांत तिवारी स्टेट बार काउंसिल चुनाव में टॉप 10 में:दुर्ग संभाग में शीर्ष पर, 31500 वोट वैल्यू के साथ अग्रसर

छत्तीसगढ़ स्टेट बार काउंसिल चुनाव की मतगणना 13 अक्टूबर से जारी है। इस प्रतिष्ठित चुनाव में राजनांदगांव के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत तिवारी ने अपनी मजबूत स्थिति बनाई है। वे 31,500 वोट वैल्यू के साथ दुर्ग संभाग में शीर्ष पर हैं और पूरे प्रदेश के टॉप 10 प्रत्याशियों में शामिल हैं। कुल 105 प्रत्याशी मैदान में हैं। प्रशांत तिवारी ने राजनांदगांव मुख्यालय में 481 मतों में से एकतरफा 216 प्रथम वरीयता वोट प्राप्त किए। उनकी कुल वोट वैल्यू 31,500 तक पहुंच गई है, और उम्मीद है कि आगे की गणना के चरणों में यह संख्या और बढ़ेगी। प्रारंभिक गणना के बाद वे शीर्ष 6 में स्थान बनाने के बाद अब पूरे प्रदेश के टॉप 10 में अपनी जगह बनाए हुए हैं। अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में कमल किशोर पटेल को 42,200 वोट वैल्यू, शत्रुघ्न सिंह साहू को 36,800, शैलेंद्र दुबे को 36,700, भास्कर प्रसाद साहू को 35,500 और बृजेश नाथ पांडे को 33,700 प्रथम वरीयता वोट वैल्यू मिली है। जिला अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने दी बधाई प्रशांत तिवारी की इस सफलता पर जिला अधिवक्ता संघ के सदस्यों सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें बधाई दी है। इनमें अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष हफीज खान, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूपेश दुबे, पूर्व लोक अभियोजक नारायण कन्नौजे, कांग्रेस विधि विभाग जिलाध्यक्ष विनीता मदान, पूर्व विशेष लोक अभियोजक परवेज अख्तर, विकास शुक्ला, चंद्रपाल सिंह पवार, वीरेंद्र उके, मो. शकील, दिलीप साहू, उमेश मिश्रा, देवेंद्र साहू, स्मिता गुप्ता, जया श्रीवास्तव और मुकेश बागड़े शामिल हैं। छत्तीसगढ़ स्टेट बार काउंसिल का चुनाव न्यायाधीशों की उपस्थिति में संपन्न होता है। मतगणना मध्य प्रदेश से आए न्यायाधीशों द्वारा बिलासपुर स्थित हाई कोर्ट में जिलावार और कार्यालय समय में की जा रही है। वोटों की गिनती लगभग एक महीने तक चलेगी, जिसके बाद प्रथम वरीयता मतों के आधार पर अंतिम परिणाम घोषित किए जाएंगे।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 10:04 pm

बैंक के बाहर बुजुर्ग से 50 हजार ठगे:राजगढ़ में बाइक सवार ठग बोले– जमाई ने रुपए मंगवाए हैं

राजगढ़ जिले के कुरावर नगर में शनिवार सुबह एक पेंशनधारी रिटायर्ड शिक्षक 50 हजार रुपए की ठगी का शिकार हो गए। पुलिस ने आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, कुरावर के बस स्टैंड के पास रहने वाले 75 वर्षीय बाबूलाल शर्मा शनिवार सुबह करीब 11 बजे बैंक ऑफ इंडिया, कुरावर शाखा पहुंचे थे। उन्होंने अपनी परिचित सुगन कुंवर केनावत राणा की पेंशन और पारिवारिक पेंशन मिलाकर कुल 59 हजार रुपए निकाले। रुपए निकालने के बाद वे घर लौट रहे थे। इसी दौरान पुलिया के पास मोटरसाइकिल से आए दो अज्ञात युवकों ने उन्हें रोक लिया। ठगों ने खुद को उनके दामाद के घर के सामने रहने वाला बताते हुए कहा कि “हम आपके घर से चाय पीकर आ रहे हैं, आपके बोड़ा वाले जमाई ने पैसे मंगवाए हैं।” इस पर भरोसा करते हुए बाबूलाल शर्मा ने 50 हजार रुपए की गड्डी बाइक पर पीछे बैठे युवक को थमा दी। युवकों ने उन्हें आश्वस्त किया कि “आप घर जाइए, हम टप्पा कार्यालय होते हुए वहीं आते हैं।” जब बाबूलाल घर पहुंचे तो कोई नहीं आया। उन्हें शक हुआ और उन्होंने अपने पौते को पूरी घटना बताई। इसके बाद उन्होंने ठगों की तलाश की, लेकिन नाकाम रहे और थाने पहुंचकर पुलिस को आवेदन सौंपा। बाबूलाल शर्मा ने बताया कि ठगों में से एक ने अपना नाम रामनारायण पाटीदार बताया था, जबकि दूसरे का नाम पता नहीं चल सका। उन्होंने कहा, मैंने बैंक से रुपए निकालकर सोचा था कि बस में बैठकर बहनजी को पैसे दे दूं, लेकिन बीच रास्ते में ही धोखा खा गया। फिलहाल कुरावर पुलिस ने आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी जितेंद्र मावई का कहना है इस मामले में अज्ञात आरोपियों पर एफआईआर दर्ज हो गई है, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ठगों की तलाश की जा रही है

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 9:53 pm

पन्ना का धरमसागर तालाब 11 हजार दीपों से जगमगाया:देवप्रबोधिनी एकादशी पर दीपोत्सव मनाया, कलाकारों ने गाये भजन

देवप्रबोधिनी एकादशी के अवसर पर पन्ना का ऐतिहासिक धरमसागर तालाब 11 हजार दीपों से जगमगा उठा। इस भव्य दीपोत्सव का आयोजन श्रीरामचंद्र पथगमन न्यास ने किया, जिसमें मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग और जिला प्रशासन पन्ना का सहयोग रहा। इस दिव्य संध्या में महाआरती की गूंज से पूरा नगर भक्तिमय हो गया। आध्यात्मिक वातावरण को और भी मंगलमय बनाने के लिए भक्ति गायिका सारेगामापा की वैशाली रैकवार और वेदिका मिश्रा ने अपनी भजन प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया। जिला पंचायत पन्ना के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि राम पथ गमन मार्ग में पन्ना का विशेष स्थान है। यह आयोजन धार्मिक आस्था और भारतीय संस्कृति के भव्य आलोक का केंद्र बना। इस अवसर पर क्षेत्र के स्थानीय रहवासी, राजनेता और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 9:45 pm

हांसी में एक्सीडेंट में नेशनल कबड्डी खिलाड़ी घायल:कार और बाइक में हुई जोरदार टक्कर, साथी के साथ जा रहा था

हिसार के हांसी शहर में शनिवार रात फव्वारा चौक के पास एक बाइक और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में नेशनल कबड्डी खिलाड़ी दिनेश, निवासी शिकारपुर (हिसार) गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना रात करीब 8:30 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, दिनेश अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर हांसी बस स्टैंड की ओर आ रहा था। जैसे ही वह फव्वारा चौक और बीएसएनएल एक्सचेंज के पास स्थित श्री श्याम इनवर्टर बैटरी की दुकान के सामने पहुंचा, उसी समय एक कार मॉडल टाउन की तरफ मुड़ने लगी। कार से बचने का मौका न मिल पाने के कारण बाइक सीधा गाड़ी से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दिनेश और उसका साथी सड़क पर जा गिरे। हादसे में दिनेश के पैर में गंभीर चोटें आईं, जबकि उसका साथी भी घायल हो गया। सदर थाना प्रभारी ने निभाया मानवता का फर्ज संयोग से उसी समय सदर थाना प्रभारी सुमेर सिंह अपने वाहन से दिल्ली की ओर जा रहे थे। हादसा देखते ही उन्होंने अपनी गाड़ी मौके पर रोकी और बिना देर किए घायल खिलाड़ी की मदद में जुट गए। थाना प्रभारी ने तुरंत घायल को हिम्मत दी और स्वयं डायल 112 को मौके पर बुलाया। घायल दिनेश के साथी ने बताया कि दिनेश नेशनल स्तर पर कबड्डी प्लेयर है। कुछ ही देर में एम्बुलेंस पहुंची, जिसमें थाना प्रभारी की मौजूदगी में घायल दिनेश को निजी अस्पताल पहुंचाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि थाना प्रभारी सुमेर सिंह ने मौके पर जिस तरह तत्परता और संवेदनशीलता दिखाई, वह मानवता की सच्ची मिसाल है। घायल खिलाड़ी दिनेश को हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 9:44 pm

उमरिया में मप्र स्थापना दिवस पर 31 हजार दीप जलाए:छात्राओं ने गायन-नृत्य की प्रस्तुतियां दीं, विधायक बोले- जिले में 24 घंटे लाइट मिल रही

उमरिया जिले में मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस और एकादशी के अवसर पर जिला मुख्यालय के सगरा मंदिर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विधायक मीना सिंह, कलेक्टर, अपर कलेक्टर, जिला पंचायत अध्यक्ष, अन्य अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में आमजनों ने 31 हजार दीप प्रज्ज्वलित किए। कार्यक्रम में बच्चों ने गायन और नृत्य की भी प्रस्तुतियां दीं। विधायक मानपुर मीना सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष और कलेक्टर ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया। विधायक मीना सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश लगातार प्रगति कर रहा है। राज्य में आवागमन के लिए सड़कों का जाल बिछाया गया है और 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बच्चों को मुफ्त साइकिल, गणवेश और लैपटॉप जैसी सुविधाओं का जिक्र करते हुए बताया कि सरकार बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि वे उच्च पदों पर पहुंचकर देश की सेवा कर सकें। उन्होंने छात्रों से नियमित रूप से स्कूल जाने और पढ़ाई करने का आग्रह किया। मीना सिंह ने यह भी बताया कि यह मध्य प्रदेश का 70वां स्थापना दिवस है। उन्होंने कहा कि उमरिया जिले सहित पूरे प्रदेश में आम जनता को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं और बड़े पैमाने पर अधोसंरचना के कार्य किए गए हैं। उन्होंने प्रदेश के विकास में सभी के योगदान को महत्वपूर्ण बताया। जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल ने सभी को मध्य प्रदेश स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार लगातार नई योजनाएं चला रही है, जिनका लाभ आम जनता को मिल रहा है। कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि मध्य प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में सभी क्षेत्रों में नए आयाम स्थापित करने और योजनाओं में उपलब्धियां हासिल करने की बात कही।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 9:43 pm

BHU के पूर्व छात्र पर ईंट-पर्थर से हुआ हमला:तीन लड़कों ने बीच सड़क पर की गाली-गलौज,CCTV में कैद हुए वारदात

वाराणसी के चितईपुर थाना क्षेत्र के सुसुवाही इलाके में शनिवार की सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहाँ तीन अज्ञात हमलावरों ने एक छात्र पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना सुबह करीब पाँच बजे की बताई जा रही है, जब पीड़ित छात्र चाय पीने के लिए अपने कमरे से बाहर निकला था। हमले की पूरी वारदात पास के CCTV कैमरे में कैद हो गई है। बिना वजह तीन छात्रों ने दी गाली गलौज पीड़ित छात्र की पहचान प्रणव कुमार मिश्रा पुत्र जितेन्द्र कुमार मिश्रा, निवासी ग्राम पर्री याना बहादुरपुर, जिला दरभंगा (बिहार) के रूप में हुई है। वर्तमान में वे हैदराबाद गेट (सुसुवाही) में रहकर पढाई कर रहे । प्रणव मिश्रा ने बताया कि सुबह चाय की दुकान की ओर जाते समय तीन अज्ञात व्यक्तियों ने बिना किसी कारण उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। जब उन्होंने विरोध किया, तो उन हमलावरों ने ईंट और पत्थरों से उन पर हमला कर दिया। इस दौरान पीड़ित को चोटें भी आईं और हमलावरों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पुलिस सीसीटीवी का कर रहा जांच प्रणव मिश्रा पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएँ क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं। पीड़ित का कहना है कि CCTV फुटेज में हमलावरों के चेहरे स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं, जिससे पुलिस को उनकी पहचान करने में मदद मिलेगी। थाना प्रभारी चितईपुर प्रवीण कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है और CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 9:41 pm

नागपुर मंडल 'सुर-संगम 2025' का ओवरऑल विजेता:बिलासपुर में आयोजित रेलवे जोन प्रतियोगिता में सांस्कृतिक विरासत सहेजने का संकल्प

बिलासपुर में आयोजित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के 'सुर-संगम 2025' में नागपुर मंडल ओवरऑल विजेता रहा। यह आयोजन भारतीय लोक संगीत की समृद्ध परंपराओं को बढ़ावा देने और नई पीढ़ी को इसके संरक्षण के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से किया गया था। प्रतियोगिता में बिलासपुर, रायपुर और नागपुर मंडल के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक राजमल खोईवाल ने कहा कि रेलवे अपनी सांस्कृतिक विरासत को सहेजने और उसे नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को बधाई दी। तीन सदस्यीय निर्णायक मंडल ने चुने विजेताओं को कार्यक्रम का उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक राजमल खोईवाल और मंडल सेक्रो अध्यक्षा भगवती खोईवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। विभिन्न मंडलों से आए प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिसमें पारंपरिक लोक धुनें और शास्त्रीय वादन जैसी विधाओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन शामिल था। कलाकारों ने अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता का अद्भुत प्रदर्शन किया, जो भारतीय लोक कलाओं की विविधता और जीवंतता को दर्शाता है। विजेताओं के चयन के लिए डॉ. शिवनारायण मौरे, विकास डिकसेना और मनीषा श्रीवास सहित तीन सदस्यीय निर्णायक मंडल गठित किया गया था। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मंडल रेल प्रबंधक राजमल खोईवाल और भगवती खोईवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अंशुमान मिश्रा, मंडल कार्मिक अधिकारी रुहिना तुफ़ैल खान सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन राकेश श्रीवास ने किया। नागपुर ओवरऑल विजेता प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं- शास्त्रीय संगीत गायन (एकल)–प्रथम- पंकज बी जाधव, द्वितीय – आभा बक्सी, तृतीय – सौम्या ठाकुर। सुगम संगीत गायन(एकल) - प्रथम डॉ तोपराज सिंग पटेल, द्वितीय – सम्पत अरुणा, तृतीय – अमित मलिक । शास्त्रीय संगीत वादन(एकल) - प्रथम अमित मलिक, द्वितीय – पंकज बी जाधव, तृतीय – प्रज्ज्वल बोरकर। सुगम वादन(एकल) -प्रथम– अमित मलिक, द्वितीय – पंकज बी जाधव, तृतीय – रोहित अरोदिया।ओवर ऑल विजेता नागपुर मंडल को घोषित किया गया। फोटो कैप्शन,मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक राजमल खोईवाल ने सुर संगम का उद्घाटन एवं पुरस्कार वितरण किया।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 9:41 pm

भोपाल में अवैध गैस रिफिलिंग सेंटर में लगी आग:कपड़ों की दुकान की आड़ में चल रहा था; अशोका गार्डन के सम्राट कॉलोनी में बड़ा हादसा टला

भोपाल के अशोका गार्डन स्थित सम्राट कॉलोनी इलाके में शनिवार रात में एक अवैध गैस रिफिलिंग सेंटर में भीषण आग लग गई। जब आग लगी, तब दुकान में ही कई खाली और भरे गैस सिलेंडर रखे थे। ऐसे में समय रहते आग काबू में नहीं आती तो बड़ा हादसा हो सकता था। हादसा रात 8 बजे लगभग हुआ। तुरंत गोविंदपुरा और पुल बोगदा फायर स्टेशन से दमकलें मौके पर पहुंची। इसके बाद आग पर काबू पाया गया। रहवासियों की मदद से करीब 20 मिनट के अंदर ही आग बुझा दी गई। लोग बोले-रहवासी इलाके में रिफिलिंग सेंटररहवासियों ने बताया कि रहवासी इलाके में गैस रिफिलिंग सेंटर है। आज बड़ा हादसा होने से बच गया। जिला प्रशासन को सख्त कार्रवाई करना चाहिए। आग से पास की दुकानें भी जलने से बच गई। मेचिंग दुकान की आड़ में चल रहा था सेंटरलोगों ने बताया कि कपड़े की मेचिंग दुकान की आड़ में गैस रिफिलिंग सेंटर चल रहा था। यहां पर सुबह से रात तक अवैध तरीके से गैस की रिफिलिंग की जा रही थी। रहवासी लंबे समय से इसे बंद करने की मांग कर रहे थे, क्योंकि आसपास कई घर है। बावजूद सेंटर बंद नहीं किया गया। लोगों ने मंत्री विश्वास सारंग से मांग की है कि सेंटर को तत्काल बंद करते हुए संचालक पर केस दर्ज किया जाए।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 9:40 pm

सीकर में 30 लाभार्थियों को दिए सरकारी योजनाओं के चैक:सांसद और कलेक्टर ने किया सम्मान, आपकी पूंजी-आपका अधिकार कार्यक्रम

सीकर के अमृता हाट बाजार में बैंकिंग सर्विसेज का सम्मान कार्यक्रम और चैक वितरण किया गया। कार्यक्रम के जरिए आमजन को बिना अदालतों के सहारे बैंक खातों में अटका हुआ पैसा प्राप्त करने के बारे में जानकारी दी गई। सांसद अमराराम व जिला‌ कलेक्टर मुकुल शर्मा ने भारत सरकार के आपकी पूंजी-आपका अधिकार राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान की शुरुआत की। यह अभियान अक्टूबर से दिसंबर तक देशभर में चलाया जा रहा है। अमृता हाट बाजार में “आपकी पूंजी-आपका अधिकार“ अभियान में विभिन्न बैंकों के बिना दावे बैंक खातों में अटकी हुई राशि जारी करने के स्वीकृत पत्र दिए गए। पीएम स्वनिधि योजना के 20 लाभार्थियों तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व सुरक्षा बीमा योजना के तहत 10 लाभार्थियों को मृत्यु दावे के चैक दिए। इस शिविर में करीब 500 से बिना लीगल क्लेम वाले बैंक खातों के अकाउंट होल्डर्स शामिल हुए। सांसद अमराराम ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के वित्तीय सशक्तिकरण के विभाग के दीर्घकालिक लक्ष्य को प्राप्त करना है। जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने कहा कि दावों का निपटारा शीघ्रता से, निष्पक्षता से और नागरिकों के लिए अनावश्यक बाधाओं के बिना किया जाना चाहिए, ताकि वे स्पष्टता और विश्वास के साथ आगे बढ़ सकें। पंजाब नेशनल बैंक के मंडल चीफ सुधांशु भूषण ने बताया कि अभियान के तहत प्रदेश के सभी जिलों में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के काॅर्डिनेशन में जन-जागरूकता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, आज सीकर में इस अभियान के तहत नागरिकों को बैंक जमा, बीमा पॉलिसियों, लाभांश, शेयर, म्यूचुअल फंड और पेंशन जैसी बिना क्लेम वाली बैंक खातों की राशि के प्रति जागरूक करना है। अक्सर पुराने खातों की जानकारी या जागरूकता की कमी के कारण इन संपत्तियों का दावा नहीं किया जाता है। इस कार्यक्रम में RBI असिस्टेंट जनरल मैनेजर अक्षक गुंबर, नाबार्ड DDM एमएल मीणा, डीडीएम नाबार्ड, SBI असिस्टेंट जनरल मैनेजर संदीप कुमार, जोनल डिप्टी चीफ विमल शर्मा, राजीविका DPM अर्चना मौर्य, बैंक ऑफ़ बड़ौदा के चीफ मैनेजर खेमचंद शर्मा, ग्रामीण बैंक DRM भुवन व्यास समेत सभी बैंकों के अधिकारी व जिले के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 9:39 pm

रामानुजगंज में क्षेत्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ:छत्तीसगढ़-झारखंड की 32 टीमें ले रहीं हिस्सा, उद्घाटन मैच में चुटिया टीम ने सीजी टाइगर बलरामपुर को हराया

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर रामानुजगंज के हाई स्कूल मैदान में क्षेत्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ हुआ। स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ और झारखंड की कुल 32 टीमें भाग ले रही हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पंचायत उपाध्यक्ष धीरज सिंह देव ने किया। उद्घाटन मैच झारखंड की चुटिया टीम और छत्तीसगढ़ की सीजी टाइगर बलरामपुर टीम के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में चुटिया टीम ने सीजी टाइगर बलरामपुर को 2-1 से हराकर जीत दर्ज की। मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में खेलप्रेमी और नागरिक उपस्थित रहे। टूर्नामेंट में दिखा खेल उत्साह इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष धीरज सिंह देव ने कहा कि ऐसे खेल आयोजन क्षेत्रीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हैं और युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ाते हैं। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित करने का आश्वासन दिया। आयोजन समिति के संरक्षक अशोक जायसवाल और संयोजक आकाश गुप्ता ने बताया कि यह प्रतियोगिता आगामी 16 दिनों तक चलेगी। इस दौरान प्रतिदिन 2 से 3 मैच खेले जाएंगे। खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं। नगर में लंबे समय बाद इस स्तर का फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित होने से खेल प्रेमियों में उत्साह देखा जा रहा है। स्पोर्ट्स क्लब 1984 से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करता आ रहा है, जिसमें राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं भी शामिल हैं।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 9:38 pm

प्रेम-प्रसंग के शक में युवक पर चाकू से हमला:छतरपुर में खून से लथपथ बेहोश मिला युवक; हालत नाजुक, ऑपरेशन थिएटर में भर्ती

छतरपुर के राजनगर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक युवक पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घटना तिलवा बस स्टैंड पर हुई। घायल युवक की पहचान कोटा निवासी 22 वर्षीय अजय विश्वकर्मा के रूप में हुई है, जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है। अजय अपने पिता काशी प्रसाद को तिलवा स्टैंड स्थित पंचर दुकान से लेने के लिए बाइक से घर से निकला था। इसी दौरान स्टैंड पर मौजूद अंकित अवस्थी और उसके पांच अन्य साथियों ने अजय को पकड़ लिया और उस पर ताबड़तोड़ चाकू से वार किए। हमले में अजय के सिर, गले और पीठ पर गहरे जख्म आए हैं। कुछ देर बाद जब पिता काशी प्रसाद को अजय स्टैंड पर नहीं दिखा, तो उन्हें पास में बाइक पड़ी मिली और अजय खून से लथपथ बेहोशी की हालत में मिला। परिजन उसे तत्काल निजी वाहन से जिला अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टर रोशन द्विवेदी ने गंभीर हालत देखते हुए उसे ऑपरेशन थिएटर में भर्ती किया। भाई का आरोप- लड़की के चचेरे भाई ने माराअजय के बड़े भाई अशोक विश्वकर्मा ने आरोप लगाया है कि बेटा अंकित अवस्थी अपने 5-6 साथियों के साथ अवैध हथियारों सहित स्टैंड पर पहुंचा था और उन्होंने मिलकर अजय पर हमला किया। अशोक के अनुसार, चार महीने पहले अंकित की चचेरी बहन से अजय की मोबाइल पर बातचीत को लेकर विवाद हुआ था, जिसे सुलझा लिया गया था। हालांकि, आरोपी ने पुरानी रंजिश के चलते यह वारदात की है। प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। फिलहाल, इस घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज नहीं की गई है। थाना प्रभारी परशुराम डावर से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ। वहीं, एएसपी आदित्य पाटले ने बताया कि मामले की जानकारी ली जा रही है। डॉ. रोशन द्विवेदी के अनुसार, घायल के सिर, गले और पीठ में कई चाकू के घाव हैं और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। ड्यूटी डॉक्टर मनोज चौधरी को बुलाकर उपचार जारी है।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 9:37 pm

स्थापना दिवस पर छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना:राजगीत गाकर आरती की, 'एक पेड़ महतारी के नाम' से वृक्षारोपण किया

कोरबा। छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवंबर को छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने मानिकपुर में एक कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान छत्तीसगढ़ महतारी की आरती कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की गई। मानिकपुर में स्थापित छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति की पूजा-अर्चना की गई और राजगीत गाकर आरती उतारी गई। इसके बाद दादर क्षेत्र में 'एक पेड़ छत्तीसगढ़ महतारी के नाम' अभियान के तहत बड़ी संख्या में वृक्षारोपण किया गया। दिनभर विभिन्न स्थानों पर अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। संस्था ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा बचाने का संदेश दिया छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप मिरी ने बताया कि उनका संगठन एक गैर-राजनीतिक संस्था है। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ की मूल संस्कृति को जीवित रखने और बाहरी सांस्कृतिक प्रभावों से बचाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। मिरी ने बताया कि 1 नवंबर 2000 को मध्य प्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ राज्य का गठन हुआ था। प्रदेश में निवास कर रहे लगभग 3 करोड़ छत्तीसगढ़िया लोगों की सुख-समृद्धि और विकास के लिए छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना की गई। छत्तीसगढ़ को 'धान का कटोरा' कहा जाता है। इसकी संस्कृति और परंपरा को संरक्षित करने तथा भविष्य में और क्या कदम उठाए जा सकते हैं, इस पर भी संस्था के सदस्यों ने एक विशेष बैठक कर चर्चा की।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 9:34 pm

उठो देव बैठो देव... गूंजे भक्ति के स्वर:देवउठनी ग्यारस पर हुई भगवान विष्णु की पूजा, तुलसी-शालिग्राम विवाह का भी मना उत्सव

“उठो देव बैठो देव, अंगुरिया चटकाओ देव...” जैसे भक्ति गीतों की गूंज से शनिवार की शाम जिलेभर का वातावरण भक्तिमय हो उठा। देवउठनी ग्यारस पर्व पर श्रद्धालुओं ने भगवान विष्णु को शयनावस्था से जगाकर पूजा-अर्चना की। मंदिरों और घरों में हवन-पूजन, शंख, झालर और आरती के साथ भगवान विष्णु को नई फसल और पकवानों का भोग लगाया गया। देवउठनी पर्व के साथ ही जिलेभर में तुलसी-शालिग्राम विवाह उत्सव का आयोजन हुआ। मंदिरों, आश्रमों और घरों में भक्तों ने विधि-विधान से तुलसी और शालिग्राम का विवाह संपन्न कराया। इस मौके पर भक्तों ने भगवान विष्णु को रामभाजा और नई फसल के पकवान अर्पित किए। पर्व के चलते बाजारों में भी खूब रौनक रही। नई फसल का गन्ना की पूजा भी की ग ई। गन्ने का मंडप बनाकर चौंक पर भगवान को बैठाया गया। आज के दिन गाने की जबरदस्त मांग होने के कारण ऊंचे भाव में बाजार में बेचा गया जबकि बैंगन, मूली और साग-भाजी की जबरदस्त मांग रही। श्रद्धालुओं ने नई फसल से बने व्यंजनों का भोग लगाकर रंभा झा का वितरण किया। आस्था और परंपरा से ओतप्रोत इस पर्व ने जिलेभर में भक्ति का माहौल बना दिया, हर घर में देवउठनी ग्यारस के भजन और आरती से शाम का हर क्षण दिव्य और श्रद्धामय बन गया।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 9:33 pm

महाराष्ट्र के नर्मदा परिक्रमावासी की सड़क हादसे में मौत:मोरटक्का में आश्रम से आ रहे सेवादारों की बाइक ने टक्कर मारी; 3 घायल

खंडवा के मोरटक्का में शनिवार रात करीब 8:30 बजे नर्मदा परिक्रमा कर रहे एक श्रद्धालु की सड़क हादसे में मौत हो गई। अंधेरे में बाइक की टक्कर लगने से महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले के संगमनेर निवासी अरुण मुरलीधर ताजने (59) की मौके पर ही मौत हो गई। चौकी प्रभारी लखन डावर के अनुसार हादसा बंधन गार्डन के सामने ओंकारेश्वर रोड पर हुआ। उसी समय अचानक बिजली गुल हो गई थी, जिससे दृश्यता कम हो गई।अंधेरे में बाइक सवारों को सड़क किनारे पैदल चल रहे परिक्रमावासी नहीं दिखे और उन्होंने श्रद्धालु को टक्कर मार दी। तीन युवक घायल, अस्पताल में भर्तीहादसे के दौरान बाइक पर तीन युवक सवार थे। टक्कर लगते ही तीनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। घायलों की पहचान हुमन पिता हीरालाल यादव (21), नीलम पिता रतन ठाकुर (20), योगेंद्र पिता कृष्ण कुमार (32) —के रूप में हुई है। तीनों छत्तीसगढ़ निवासी हैं और बिल्लौरा के ध्यानकुंड आश्रम में सेवादार के रूप में कार्यरत हैं। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल बड़वाह भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें भर्ती कर लिया है। साथी परिक्रमावासी पहुंचे मौके परहादसे की खबर लगते ही मृतक परिक्रमावासी के साथी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि अरुण ताजने कई दिनों से नर्मदा परिक्रमा कर रहे थे और मोरटक्का होते हुए ओंकारेश्वर की ओर जा रहे थे।पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 9:32 pm

देवरिया के दीनदयाल पार्क में तुलसी विवाह संपन्न:डीएम दिव्या मित्तल ने की पूजा, महिलाओं ने किया उत्सव नृत्य

देवरिया में शहर के दीनदयाल उपाध्याय पार्क में इस वर्ष भी परंपरागत तुलसी विवाह का भव्य आयोजन बड़े ही श्रद्धा, उल्लास और भक्ति भाव के साथ संपन्न हुआ। इस मौके पर महिलाओं, बच्चों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। पूरा पार्क परिसर भक्ति गीतों, शंखध्वनि और “जय तुलसी माता” के नारों से गूंज उठा। सैकड़ों लोगों ने भाग लेकर इस परंपरा को जीवंत बना दिया। तुलसी विवाह समारोह के लिए आयोजकों ने पूरे पार्क को रंग-बिरंगी झालरों, फूलों की मालाओं और दीपों से सजाया था। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच तुलसी माता और भगवान शालिग्राम की प्रतिमाओं का विवाह पारंपरिक रीति से संपन्न कराया गया। कार्यक्रम की शोभा तब और बढ़ गई जब देवरिया की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल स्वयं समारोह में पहुंचीं। उनके आगमन पर महिलाओं ने घोड़े-बाजे और नगाड़ों की थाप पर पारंपरिक नृत्य कर उनका स्वागत किया। महिलाओं ने आरती उतारी और पुष्पवर्षा कर डीएम का अभिनंदन किया। शालिग्राम की निकली बारात विवाह से पूर्व भगवान शालिग्राम की भव्य बारात निकाली गई। दुल्हे के रथ पर शालिग्राम भगवान सवार थे, जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पार्क पहुंचे। बारात में शामिल श्रद्धालु भक्ति गीत गाते हुए नाचते-गाते आगे बढ़े। पार्क पहुंचने पर विवाह की विधियां देर शाम शुरू हुईं। डीएम दिव्या मित्तल ने तुलसी माता को चुनरी ओढ़ाकर पूजन किया और भगवान शालिग्राम के विवाह संस्कार में भाग लिया। उन्होंने कहा कि तुलसी विवाह केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि नैतिकता, मर्यादा और समर्पण का प्रतीक है। यह पर्व समाज में प्रेम, शांति और आस्था का संदेश देता है। महिलाओं ने किया नृत्य, बच्चों ने सजाए रूप तुलसी विवाह के अवसर पर महिलाओं ने पारंपरिक परिधान पहनकर घोड़े-बाजे और नगाड़ों की ताल पर भक्ति नृत्य किया। “हरि संग तुलसी का ब्याह” और “शुभ लगन आए तुलसी विवाह का” जैसे गीतों ने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया। बच्चों ने देवी-देवताओं की वेशभूषा धारण कर सबका ध्यान आकर्षित किया। भगवान विष्णु, लक्ष्मी, तुलसी और जालंधर के रूप में सजे बालक-बालिकाओं ने विवाह मंडप की परिक्रमा की, जिससे पूरा दृश्य जीवंत धार्मिक नाट्य का आभास देता रहा। पौराणिक कथा और महत्व तुलसी विवाह का धार्मिक और पौराणिक महत्व अत्यंत गहरा है। शास्त्रों के अनुसार, देवउठनी एकादशी (प्रभोधिनी एकादशी) के दिन भगवान विष्णु चार महीने की योगनिद्रा से जागते हैं, और इसी दिन तुलसी विवाह का आयोजन किया जाता है। यह विवाह भगवान विष्णु (शालिग्राम रूप) और माता तुलसी (वृंदा) के पवित्र मिलन का प्रतीक है। पौराणिक कथा के अनुसार, वृंदा (तुलसी) एक पतिव्रता स्त्री थीं जिनके पति जालंधर राक्षसों में अत्यंत शक्तिशाली थे। जालंधर के अहंकार से तीनों लोक विचलित हो उठे। तब भगवान विष्णु ने जालंधर का रूप धारण कर वृंदा का सतीत्व भंग किया। सत्य का ज्ञान होने पर वृंदा ने विष्णु को श्राप दिया कि वे पत्थर के रूप में पूजे जाएंगे। वृंदा ने अग्नि में आत्मदाह किया, और उनके भस्म से तुलसी का पौधा उत्पन्न हुआ।श्राप के प्रभाव से भगवान विष्णु शालिग्राम रूप में प्रकट हुए और वचन दिया कि वे सदा तुलसी के साथ पूजे जाएंगे। तभी से देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी विवाह का पर्व मनाया जाता है। भक्ति और प्रसाद से गूंजा परिसर पूरे आयोजन के दौरान महिलाएं घंटी और थाली बजाकर “जय तुलसी माता” और “हरि बोल” के नारे लगाती रहीं। विवाह संपन्न होने के बाद भंडारे और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और धार्मिक वातावरण का आनंद लिया। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि यह कार्यक्रम हर वर्ष दीनदयाल पार्क में आयोजित किया जाता है और अब यह देवरिया की सांस्कृतिक पहचान बन गया है। इस बार रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, जिनमें महिलाएं और बच्चे विशेष रूप से शामिल रहे। डीएम ने सराहा आयोजन कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने आयोजन समिति की सराहना की। उन्होंने कहा कि तुलसी विवाह केवल पूजा का नहीं, बल्कि समाज में एकता, त्याग और मर्यादा का संदेश देने वाला पर्व है। ऐसे आयोजन समाज में सौहार्द और धार्मिक चेतना बढ़ाने का कार्य करते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपनी परंपराओं को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाएं ताकि भारतीय संस्कृति की जड़ें मजबूत बनी रहें। आस्था और उत्सव का संगम कार्यक्रम के समापन पर श्रद्धालुओं ने दीप जलाकर तुलसी माता के समक्ष प्रणाम किया और सुख-समृद्धि की कामना की। देर रात तक दीनदयाल पार्क में भक्ति संगीत और आरती की गूंज बनी रही। तुलसी विवाह का यह आयोजन आस्था, भक्ति और उत्सव का अद्भुत संगम बनकर देवरिया की धार्मिक परंपरा को नई ऊंचाई पर ले गया। श्रद्धालुओं के चेहरों पर भक्ति का प्रकाश और वातावरण में गूंजती आरतियां इस बात का प्रमाण थीं कि तुलसी विवाह केवल पूजा नहीं, बल्कि देवरिया की सांस्कृतिक आत्मा का उत्सव बन चुका है।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 9:29 pm

चित्रकूट में देव दीपावली पर 1.11 लाख दीप जले:मंदाकिनी का राघव प्रयाग घाट रोशन हुआ; लाखों श्रद्धालुओं ने की कामदगिरि की परिक्रमा

सतना जिले में स्थित धार्मिक नगरी चित्रकूट में देव दीपावली के अवसर पर मंदाकिनी नदी का राघव प्रयाग घाट 1 लाख 11 हजार 111 दीपों से जगमगा उठा। प्रभु श्रीराम की तपोस्थली में शनिवार को जिला प्रशासन और साधु-संतों ने मिलकर भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया। इस दौरान लाखों श्रद्धालुओं ने कामदगिरि की परिक्रमा भी की। मान्यता है कि भगवान श्रीराम ने अपने वनवास काल के साढ़े ग्यारह वर्ष चित्रकूट में बिताए थे। लंका विजय के बाद उन्होंने मां मंदाकिनी में दीपदान किया था, जिससे इस स्थान का धार्मिक महत्व और भी बढ़ जाता है। दीपोत्सव के लिए व्यापक तैयारियां की गई थीं। चित्रकूट नगर परिषद ने 21 हजार दीपक जलाए, वहीं रामघाट पर भव्य सजावट और आतिशबाजी का भी आयोजन किया गया। स्थानीय मठों और विभिन्न संस्थाओं द्वारा राघव प्रयाग घाट में कुल 1 लाख 11 हजार 111 दीपक प्रज्ज्वलित किए गए। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ, जिसमें मंदाकिनी तट पर भरत घाट में बुंदेली गायिका कविता शर्मा ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। देखिए तस्वीरें...

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 9:28 pm

फतेहगढ़ में ट्रैक्टर-ट्राला भिड़ंत, दो घायल:पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया, जांच जारी

मंदसौर जिले के फतेहगढ़ क्षेत्र में महू–नीमच फोरलेन हाईवे पर शनिवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। ट्रैक्टर और ट्राले के बीच आमने-सामने की टक्कर में ट्रैक्टर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि ट्राला सड़क से नीचे उतरकर पलट गया। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना तेज था कि ट्रैक्टर के आगे का हिस्सा पूरी तरह पिचक गया। हादसे के बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर सवार जावरमल स्वामी पिता अर्जुनदास बैरागी, निवासी जिला सीकर (राजस्थान) एवं मालदा पिता सोडादास बैरागी, निवासी माधोपुर (राजस्थान) को मामूली चोटें आई हैं। दोनों घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। वहीं पुलिस ने हादसे में शामिल ट्राला क्रमांक आरजे 09 जीडी 0421 को जब्त करते हुए चालक राजेंद्र सिंह पिता रघुवीर सहाय सिसोदिया, निवासी पलासिया थाना भावगढ़ (राजस्थान) को हिरासत में ले लिया है। दलोदा थाना प्रभारी शुभम व्यास ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार दोनों वाहन दलोदा से मंदसौर की दिशा में जा रहे थे। संभवतः तेज रफ्तार या लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई। फिलहाल पुलिस दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच में जुटी है। हादसे के बाद पुलिस ने सड़क पर जाम की स्थिति को नियंत्रित किया और क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे लगवाकर यातायात पुनः सुचारू करवाया।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 9:27 pm

महिला के खाते से ठगों ने उड़ाए साढ़े सात लाख:ऑनलाइन पेमेंट लिंक से बैंक अकाउंट किया खाली, ई-चालान या शादी कार्ड लिंक से कर रहे ठगी

आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के महारानी बाग निवासी अभिलाषा देवी के बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने दो दिन में सात लाख 24 हजार रुपये उड़ा दिए। परिवार को जब खाते से रकम के लगातार ट्रांजेक्शन की जानकारी हुई तो वे तुरंत बैंक पहुंचे। जांच में पता चला कि ठगों ने ऑनलाइन पेमेंट लिंक और थर्ड पार्टी एप के जरिए रकम ट्रांसफर की है। साइबर क्राइम थाने में दर्ज हुआ मुकदमा पीड़िता अभिलाषा देवी की तहरीर पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि बैंक ने सतर्कता बरतते हुए महिला का खाता होल्ड कर दिया है, ताकि आगे कोई लेन-देन न हो सके। फिलहाल, साइबर क्राइम टीम रुपये उड़ाने वालों का सुराग लगाने में जुटी है। ई-चालान और शादी कार्ड के नाम पर ठगी साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने बताया कि अपराधी अब नए तरीके अपना रहे हैं। वे शादी कार्ड या ई-चालान के नाम पर अनजान नंबरों से लिंक भेजते हैं। जैसे ही लोग इन लिंक्स पर क्लिक करते हैं, उनका डेटा हैक होकर साइबर अपराधियों के पास पहुंच जाता है, जिससे बैंक खाते खाली हो जाते हैं। रीता यादव ने दी सुरक्षा की सलाह प्रभारी निरीक्षक ने लोगों से अपील की है कि अनजान नंबर से आने वाले किसी भी ई-चालान या शादी कार्ड लिंक पर क्लिक न करें। साथ ही, व्हाट्सएप पर किसी एपीके फाइल को डाउनलोड करने से बचें, क्योंकि इससे मोबाइल डेटा और बैंक डिटेल्स हैक हो सकती हैं।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 9:27 pm

गरियाबंद में 4 साल की बच्ची से अनाचार का प्रयास:दोपहर से लापता थी, झाड़ियों में आपत्तिजनक हालत में मिली,आरोपी को बांधकर पुलिस को सौंपा

गरियाबंद में 4 साल की एक बच्ची दोपहर से लापता होने के बाद झाड़ियों के बीच आपत्तिजनक हालत में मिली। बच्ची के साथ अनाचार के प्रयास की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीणों ने गांव के ही एक युवक पर बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। छुरा पुलिस ने इस मामले में 35 वर्षीय रेवा दीवान, पिता परदेसी दीवान को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बच्ची से अनाचार के प्रयास की आशंका के तहत जांच शुरू कर दी है। परिजनों के अनुसार, बच्ची दोपहर से अपने घर से लापता थी। परिवार के सदस्यों ने आसपास के इलाकों में उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली। ग्रामीणों ने बच्ची को आपत्तिजनक स्थिति में देखा देव उठनी एकादशी पर्व के अवसर पर कुछ ग्रामीण गांव के पास खेत-खलिहान में पूजा-अर्चना करने गए थे। इसी दौरान उन्होंने बच्ची को आपत्तिजनक स्थिति में देखा। ग्रामीणों को देखकर आरोपी मौके से भागने में सफल रहा। ग्रामीणों ने रोती-बिलखती बच्ची को गंभीर हालत में उसके परिजनों को सौंपा। आरोपी को रस्सी से बांधकर बनाया रखा फिर पुलिस को सौंपा देर शाम जब आरोपी गांव लौटा, तो ग्रामीणों ने उसे घेर लिया। उन्होंने आरोपी को रस्सी से बांधकर बंधक बना लिया और छुरा पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच शुरू की। आरोपी पहले भी बच्चियों को निशाना बना चुका है ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि आरोपी रेवा दीवान पहले भी मानसिक रूप से कमजोर बच्चियों को अपना निशाना बना चुका है। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी नाराजगी है और वे आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। छुरा पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह एक संवेदनशील मामला है और उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 9:25 pm

SMS के न्यूरोसर्जरी वार्ड में स्पार्किंग से दहशत:ट्यूबलाइट के स्टार्टर से चिंगारी निकली, कर्मचारी आग बुझाने वाले सिलेंडर चलाकर काबू किया

जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में आज शाम करीब साढ़े 8 बजे उस समय दहशत बढ़ गई जब न्यूरोसर्जरी वार्ड में लाइट में स्पार्किंग होने लगी। इस दौरान मरीजों ने स्पार्किंग देख स्टाफ को सूचना दी। वहां मौजूद स्टाफ ने लाइट को बंद करके वहां लगा आग बुझाने का सिलेंडर चालू कर दिया, जिससे वार्ड में धुंआ हो गया। इसके बाद वहां से करीब 3-4 मरीजों को शिफ्ट करना पड़ा। एसएमएस स्टाफ से मिली जानकारी के मुताबिक घटना बांगड़ परिसर स्थित दूसरी मंजिल पर बने न्यूरोसर्जरी फीमेल वार्ड की है। ट्यूबलाइट में लगा स्टार्टर से चिंगारी निकली तो उसे देख वहां एक-दो मरीज के परिजन घबरा गए। इस दौरान वहां मौजूद एक स्टाफ ने वहां लगे सिलेंडर को चालू करके स्पार्किंग वाली जगह फोगिंग कर ​दी। हालांकि वहां आग लगने जैसी घटना नहीं हुई थी। फोगिंग होने के बाद वहां से करीब 3-4 मरीजों को दूसरी जगह थोड़ी देर के लिए शिफ्ट किया और बिजली कर्मचारी को बुलाकर स्टार्टर को बदलवाया। इसके बाद वापस मरीजों को अपनी-अपनी जगह शिफ्ट किया।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 9:24 pm

रेप पीड़िता बोली-न्याय नहीं मिला तो जान दे दूंगी:सिद्धार्थनगर में 10 लड़कों ने रेप किया, वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करते रहे

मेरे साथ बहुत गलत हुआ है। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मेरा जीवन नर्क कर दिया। मेरे साथ बार-बार रेप हुआ। लोक-लाज के डर से किसी से नहीं कहा। अब हिम्मत जुटा पाई। अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं आत्महत्या कर लूंगी। मेरी मौत की जिम्मेदार पुलिस होगी। यह कहना है सिद्धार्थनगर की नाबालिग गैंगरेप पीड़िता की। पीड़िता ने बयां किया अपना दर्द पीड़िता ने बताया कि 6 महीने महीने पहले मेरे गांव के बगल के गांव के जुनैद से मेरी मुलाकात हुई। धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया। एक दिन जुनैद ने मुझे मिलने के लिए बुलाया। मेरे साथ गलत काम किया। उसने मेरा अश्लील फोटो और वीडियो बना लिया। जब मुझे इस बात का पता चला तो मैंने उससे बात करना बंद कर दिया। उसने वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद उसने वीडियो और मेरा नंबर अपने दोस्तों को दे दिया। उसके दोस्तों ने मुझे फोन कर कहा कि मिलने नहीं आओगी तो वीडियो वायरल कर देंगे। इस तरीके से उसके 10 दोस्तों ने मेरे साथ बारी-बारी से रेप किया। तीन महीने तक उन लोगों ने मेरे साथ रेप किया। मेरी जिंदगी नर्क कर दी। लोक-लाज की डर से मैंने किसी को नहीं बताया। मैंने अपनी बात बहन को बताई। बहन ने हिम्मत दिलाया। तो पुलिस से शिकायत की। 30 अक्टूबर को पुलिस के पास पहुंची पहुंची 30 अक्टूबर को पीड़िता अपनी बहन के साथ कपिलवस्तु थाने पहुंची। पुलिस ने जुनैद, हलीम, मुमताज उर्फ कमर, रैयान, शादाब, हफीक, वैद्य और सिराजुद्दीन सहित 8 के खिलाफ नामजद FIR दर्ज किया। पुलिस ने तीन आरोपी हफीक, जैद और अफरोज को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि इस केस में किसी भी तरीके से गुंजाइश नहीं छोड़ी जाएगी। पीड़िता की बहन बोली- मेरी बहन के साथ बहुत दरिंदगी हुई। मेरी बहन परेशान हो गई तब मुझे बताई। मेरी बहन के साथ बहुत कुछ हुआ है। मेरी बहन को लोग ब्लैकमेल कर रहे थे। नशे की दवा खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म कर रहे थे। जब पानी सर के ऊपर हो गया तब उसने मुझे बताया। पीड़िता ने पुलिस पर लगाए आरोप पीड़िता ने आरोप लगाया कि जिसने वीडियो बनाया, उसकी गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है। मुख्य आरोपी खुलेआम घूम रहा है, जबकि पुलिस मुझे गलत फोटो दिखाकर भटकाने की कोशिश कर रही है। मैं सभी आरोपियों को चेहरे से पहचानती हूं। पुलिस मुझ पर दबाव बना रही है। पहले न्याय दिलाने की बात की गई, लेकिन अब पुलिस ही मुझे धमका रही है। विधायक बोले-केस में लापरवाही बर्दाश्त नहीं घटना की जानकारी होने गुरुवार को सदर विधायक श्याम धनी राही और डुमरियागंज के पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह कपिलवस्तु थाने पहुंचे। दोनों ने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर कहा कि नाबालिग के साथ हुए इस जघन्य अपराध में किसी भी तरह की देरी या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पीड़िता के परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। पिता बोले-बेटी की जिंदगी खराब कर दी पीड़िता के पिता ने बताया कि बेटी कई दिनों से मानसिक तनाव में थी। जब उसने बोलना बंद कर दिया, तब हमें अंदाजा हुआ कि मामला बहुत बड़ा है। फिर हमने अपनी दूसरी बेटी से बात करने को कहा। बेटी के पूछने पर उसने अपनी आपबीती सुनाई। एसपी बोले-केस में गुंजाइश नहीं छोड़ी जाएगी सिद्धार्थनगर एसपी डॉक्टर अभिषेक महाजन ने बताया कि इस केस में किसी भी तकनीकी कमी की गुंजाइश नहीं छोड़ी जाएगी।पुलिस टीम ने पीड़िता का मेडिकल दोबारा कराया है। इसके अलावा डिजिटल फोरेंसिक, मोबाइल डेटा, सीडीआर, चैट हिस्ट्री और वीडियो मटेरियल को केस डायरी में शामिल किया जा रहा है।नाबालिग को साइकोलॉजिकल काउंसलिंग और विशेषज्ञ सहायता भी दी जा रही है ताकि वह ट्रॉमा से उबर सके।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 9:22 pm

पूर्व मंत्री धारीवाल के खिलाफ एसीबी को जांच की छूट:हाईकोर्ट ने कहा- राज्य सरकार को आगे की कानूनी कार्रवाई का अधिकार

राजस्थान के एकल पट्‌टा मामले में हाईकोर्ट ने पूर्व यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के खिलाफ फिर से एसीबी को कार्रवाई करने की छूट दे दी है। हाईकोर्ट ने धारीवाल सहित अन्य आरोपियों के पक्ष में एसीबी की दी गई क्लोजर रिपोर्ट को चुनौती देने वाली लंबित प्रोटेस्ट पिटिशन पर सुनवाई का रास्ता साफ कर दिया है। मामले की अगली सुनवाई अब 5 दिसंबर को तय की है। हाईकोर्ट के एक्टिंग सीजे संजीव प्रकाश शर्मा ने यह आदेश पूर्व यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और अन्य की याचिका पर दिया। हाईकोर्ट ने कहा- एसीबी की क्लोजर रिपोर्ट के खिलाफ प्रोटेस्ट पिटिशन लंबित चल रही है। इन पिटिशन पर निर्णय का अधिकार केवल ट्रायल कोर्ट को ही है। राज्य सरकार को आगे की कानूनी कार्रवाई का अधिकार है। न्यायिक प्रक्रिया लंबित रहने के चलते इसे रोका नहीं जा सकता। कोर्ट में राज्य सरकार के एएसजी एसवी राजू, एएजी शिव मंगल शर्मा और वकील सोनाली गौर ने कहा- धारीवाल की याचिका मेंटेनेबल नहीं है। एसीबी ने 12 जून को दी क्लोजर रिपोर्ट में उन्हें क्लीन चिट दी है, लेकिन उनके खिलाफ कोई चार्जशीट ही पेश नहीं की थी। इन क्लोजर रिपोर्ट के खिलाफ परिवादी की प्रोटेस्ट पिटिशन अभी एसीबी कोर्ट में विचाराधीन है, ऐसे में ट्रायल कोर्ट की न्यायिक प्रक्रिया को जारी रखा जाना चाहिए। 2019 में एसीबी ने धारीवाल को क्लीन चिट दी थी धारीवाल के वकील की ओर से तर्क दिया कि प्रारंभिक शिकायत में धारीवाल का नाम था, जांच अधिकारी के क्लीन चिट देने के बाद ट्रायल कोर्ट ने क्लोजर रिपोर्ट इनकार कर दी थी। उन्हें इसे रद्द करने के लिए हाईकोर्ट में आपराधिक याचिका दायर करने का अधिकार है। वहीं, साल 2019 में एसीबी ने विस्तृत व निष्पक्ष जांच के बाद ही धारीवाल को क्लीन चिट दी थी। फिर से हो सकती है जांच हाईकोर्ट के आदेशों के बाद अब एसीबी एकल पट्टा मामले की फिर से जांच कर सकती है। एसीबी ने फिर से जांच शुरू की तो धारीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। एकल पट्टा मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हो रही है सुनवाई एकल पट्टा मामले में पहले सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में शांति धारीवाल और अफसरों को क्लीन चिट दे दी थी। मौजूदा सरकार ने बाद में सुप्रीम कोर्ट में पेश किए गए नए हलफनामे में सरकार ने कहा था कि धारीवाल और अन्य अधिकारियों के खिलाफ मामला बनता है। इसके बाद अशोक पाठक की एसएलपी पर आदेश देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 5 नवंबर 2024 को हाईकोर्ट के 17 जनवरी 2023 और 15 नवंबर 2022 को दिए दोनों आदेश रद्द कर दिए थे। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस खुद इस मामले की सुनवाई करें। इसके बाद हाईकोर्ट ने एक बार फिर से एकल पट्टा केस में सुनवाई शुरू की थी। हाईकोर्ट ने पहले तत्कालीन एसीएस जीएस संधू, डिप्टी सचिव निष्काम दिवाकर और जोन उपायुक्त ओंकारमल सैनी के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई को बंद कर दिया था। 15 नवंबर 2022 को हाईकोर्ट ने धारीवाल को राहत देते हुए एसीबी कोर्ट में चल रही प्रोटेस्ट पिटीशन सहित अन्य आपराधिक कार्रवाई को रद्द कर दिया था। 2011 में जारी किया था एकल पट्‌टा 29 जून 2011 को जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने गणपति कंस्ट्रक्शन के प्रोपराइटर शैलेंद्र गर्ग के नाम एकल पट्टा जारी किया था। इसकी शिकायत परिवादी रामशरण सिंह ने 2013 में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) में की थी। एसीबी में शिकायत के बाद तत्कालीन एसीएस जीएस संधू, डिप्टी सचिव निष्काम दिवाकर, जोन उपायुक्त ओंकारमल सैनी, शैलेंद्र गर्ग और दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी। इनके खिलाफ एसीबी कोर्ट में चालान पेश किया था। मामला बढ़ने पर विभाग ने 25 मई 2013 को एकल पट्टा निरस्त कर दिया था। वसुंधरा राजे सरकार ने दर्ज किया था मामला,गहलोत सरकार ने क्लीन चिट दी थी एकल पट्टा प्रकरण में तत्कालीन वसुंधरा सरकार के समय 3 दिसंबर 2014 को एसीबी ने मामला दर्ज किया था। आरोपियों के खिलाफ चालान भी पेश किया था। उस समय तत्कालीन यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल से भी पूछताछ की गई थी। प्रदेश में सरकार बदलते ही गहलोत सरकार में एसीबी ने मामले में तीन क्लोजर रिपोर्ट कोर्ट में पेश कर दी थीं। तीनों क्लोजर रिपोर्ट में सरकार ने इस मामले में पूर्व आईएएस जीएस संधू, पूर्व आरएएस निष्काम दिवाकर और ओंकारमल सैनी को क्लीन चिट दी थी। ये भी पढ़ें... एकल-पट्टा केस,सरकार ने धारीवाल और अन्य आरोपियों का विरोध किया:कोर्ट में कहा- याचिकाओं का विरोध करते है, गहलोत सरकार की रिवीजन याचिका वापस लेना चाहते है पूर्व मंत्री शांति धारीवाल से जुड़े 11 साल पुराने एकल पट्टा प्रकरण में आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव की एकलपीठ ने राज्य सरकार से अभियोजन के संबंध में सरकार की स्थिति के बारे में पूछा। इस पर सरकार की ओर से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा- हम धारीवाल सहित अन्य आरोपियों द्वारा दायर याचिकाओं का विरोध करते हैं। (पूरी खबर पढ़ें)

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 9:22 pm

मुजफ्फरनगर में15 हजार का इनामी बदमाश घायल:पुलिस मुठभेड़ में पैर में लगी गोली, तमंचा बरामद

मुजफ्फरनगर के नई मंडी क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान 15 हजार रुपये के इनामी बदमाश नसीम को गोली लगने से वह घायल हो गया। थाना नई मंडी इंस्पेक्टर बृजेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कुकड़ी के जंगल में यह कार्रवाई की। घायल बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस और कुछ नकदी बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार, घायल बदमाश नसीम पर लूट, चोरी और गोकशी जैसे अपराधों के लगभग दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। मुठभेड़ की सूचना पर सीओ मंडी राजू कुमार शाह, इंस्पेक्टर बृजेश शर्मा और एसओजी पुलिस टीम मौके पर पहुंची। एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ यह ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 9:20 pm

आगरा में हाईवोल्टेज तार से किसान की मौत:खेत पर जाते समय हुआ हादसा, परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया

कागारौल थाना क्षेत्र के बघा गांव में शनिवार सुबह हाईवोल्टेज तार की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। खेत से लौटते समय यह हादसा हुआ। परिजनों और ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार, बघा गांव निवासी 40 वर्षीय जितेंद्र पुत्र चंदन सिंह सुबह करीब साढ़े सात बजे खेती के काम से निकले थे। लगभग दस बजे खेत जोतने के बाद लौटते समय उनका ट्रैक्टर 11 हजार वोल्ट के हाईवोल्टेज तार की चपेट में आ गया। करंट लगने से जितेंद्र बेहोश होकर ट्रैक्टर समेत मेड से टकरा गए। करंट इतना तेज था कि ट्रैक्टर के दोनों टायर फट गए। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बिजली आपूर्ति बंद कराई और जितेंद्र को इलाज के लिए एस.एन. मेडिकल कॉलेज आगरा भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक जितेंद्र के परिवार में उनकी दो बेटियां, 18 वर्षीय शीतल और 15 वर्षीय उपासना हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ साल पहले जितेंद्र के आठ वर्षीय बेटे रोहित की कैंसर से मौत हो गई थी, जिसके इलाज में उन्होंने अपनी सारी जमा-पूंजी खर्च कर दी थी। अब उनके निधन से परिवार पूरी तरह बेसहारा हो गया है। इस घटना को लेकर गांव में गहरा दुख और आक्रोश है। ग्रामीणों ने मांग की है कि विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 9:19 pm

सीहोर में ROB पर सर्विस रोड की मांग, प्रदर्शन हुआ:महिलाओं और बच्चों ने बनाई मानव श्रृंखला, काले झंडे दिखाकर जताया विरोध

सीहोर में हाउसिंग बोर्ड रेलवे ओवर ब्रिज पर सर्विस रोड की मांग को लेकर शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया गया। रहवासी कल्याण समिति के बैनर तले विभिन्न कॉलोनियों के निवासियों, विशेषकर महिलाओं और बच्चों ने, निर्माणाधीन ब्रिज के पास मानव श्रृंखला बनाई। प्रदर्शनकारियों ने काले झंडे लेकर अपनी मांग उठाई। प्रदर्शनकारी श्री हनुमान मंदिर प्रांगण, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एकत्र हुए थे। कई निवासियों ने अपने घरों पर भी विरोध स्वरूप काले झंडे लगाए। उन्होंने ब्रिज के दोनों ओर सर्विस रोड बनाने की जोरदार मांग की। प्रदर्शन के दौरान क्षेत्रीय विधायक सुदेश राय ब्रिज कॉर्पोरेशन के तकनीकी अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से चर्चा की। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि दोनों ओर सर्विस रोड के लिए स्वीकृत राशि का उपयोग कर सड़क बनाई जाए, ताकि यह स्थान दुर्घटना संभावित न बने। उन्होंने पैदल यात्रियों के लिए दोनों तरफ सीढ़ी मार्ग बनाने की भी मांग की। समिति ने यह भी मांग की कि एमएसीटी भोपाल के तकनीकी विशेषज्ञों को बुलाकर उनकी सलाह के अनुसार कार्य किया जाए। मानव श्रृंखला में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल रहे।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 9:17 pm

वाराणसी में शुरू हुआ गंगा महोत्सव:शिव की नगरी में देव दीपावली के पहले भव्य आयोजन

शिव की नगरी काशी में देव दीपावली के पहले राजघाट पर गंगा महोत्सव का रंगारंग आगाज हुआ। मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा गंगा महोत्सव काशी की पहचान रहा है। इसमें बनारस के संगीत घराने और बाकी संगीत घरानों का संगम होता है। सभी कलाकारों को मेरी शुभकामना है। इस दौरान डीएम सत्येंद्र कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल भी मौजूद रहे । इस दौरान घट पर श्रोताओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से समारोह के आगाज का स्वागत किया। देखें तीन तस्वीरें... कथक से हुआ आगाज, ओडिसी नृत्य ने मोहा मन गंगा महोत्सव की पहली निशा का आगाज पंडित माता प्रसाद मिश्र और पंडित रविशंकर मिश्र के युगल कथक से हुआ। इसे देख श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। वहीं कविता मोहंती की टीम ने ओडिसी नृत्य से भगवान राम की स्तुति की जिससे पूरा घट गुंजायमान रहा। श्वेता दुबे के शास्त्रीय गायन ने मोहा मन इसके बाद श्वेता दुबे ने गायन शुरू किया तो लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। घाट पर श्रोता कम दिखाई दिए पर सभी ने विदुषी को सराहा। इसके बाद विदुषी कमला शंकर ने स्लाइड गिटार की प्रस्तुति पेश किया। हंसराज रघुवंशी देंगे अंतिम निशा में प्रस्तुति संयुक्त निदेशक पर्यटन वाराणसी मंडल दिनेश कुमार सिंह ने बताया - गंगा महोत्सव 2025 का आज आगाज हुआ है। यह कार्यक्रम 1 नवंबर से 4 नवंबर तक होगा। आज मंत्री रविंद्र जायसवाल ने इसका उद्घाटन किया है। इसमें आज 8 प्रस्तुतियां है। इसके बाद 2 नवंबर को 9 प्रस्तुतियां हैं जिसमें पद्मश्री गीता चंद्रन का भरतनाट्यम है। वहीं 3 नवंबर को 8 प्रस्तुतियां हैं जिसमें लोकगायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी अपनी प्रस्तुति पेश करेंगी। वहीं अंतिम दिन हंसराज रघुवंशी अंतिम निशा को यादगार बनाएंगे ।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 9:17 pm

कांकेर में 1200 हितग्राहियों को मिला प्रधानमंत्री आवास:कलेक्टर-सीईओ की उपस्थिति में सामूहिक गृह प्रवेश उत्सव

कांकेर जिले के चारामा जनपद पंचायत में 1200 प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राहियों को सामूहिक गृह प्रवेश कराया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरेश मंडावी उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ की 25वीं रजत जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राज्य भर में 3.50 लाख आवासों का सामूहिक गृह प्रवेश कराया जाना है। चारामा जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत जैसाकर्रा में सहदेव, हिरामन, दुलारी और बिरन जैसे हितग्राहियों के आवासों में विशेष रूप से गृह प्रवेश कराया गया। रीति-रिवाजों के अनुसार पूजा-अर्चना के बाद फीता काटकर उन्हें चाबियां सौंपी गईं। चारामा में 1200 नए घरों में सामूहिक प्रवेश जनपद पंचायत चारामा के सभी ग्राम पंचायतों में 1 नवंबर को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत निर्मित 1200 नए आवासों में सामूहिक गृह प्रवेश हुआ। इस दौरान सभी नवनिर्मित घरों को रंगोली, दीप प्रज्वलन और अन्य सजावट से सुसज्जित किया गया था। कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर ने ग्रामवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024-25 के लिए 123 आवास स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 80 आवासों का निर्माण पूरा हो चुका है। ग्रामवासियों द्वारा सौंपे गए विकास संबंधी आवेदनों को स्वीकार कर स्वीकृत करने का आश्वासन भी कलेक्टर ने दिया। इस कार्यक्रम में कृष्ण कुमार पाटले (तहसीलदार चारामा), गोपाल सिंह कंवर (मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत चारामा), खिलेश कुमार साहू (एसडीओ आरईएस), विनोद नेताम (अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत) और नीलू बेगम सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 9:16 pm

व्हीएफजे में होगा इंडियन डिफेंस मैन्यूफैक्चरिंग कॉन्क्लेव-2025:मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा; देशभर की 100 से अधिक कंपनियां लेंगी हिस्सा

मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में पहली बार रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉन्क्लेव (IDM Conclave) का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 7 से 9 नवंबर तक व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर (VFJ) स्टेडियम में होगा। इसमें देशभर की 100 से अधिक ऑटोमोबाइल और डिफेंस कंपनियां भाग लेंगी। इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य रक्षा क्षेत्र में स्वदेशीकरण, वेंडर डेवलपमेंट और ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को बढ़ावा देना है। आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम यह कॉन्क्लेव आर्मर्ड व्हीकल्स निगम लिमिटेड (AVNL) और भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहा है। इसका मकसद रक्षा विनिर्माण क्षेत्र में स्वदेशी तकनीक और उत्पादन क्षमता को मजबूत करना है। कार्यक्रम में 60 से अधिक स्टॉल लगाई जाएंगी, जिनमें विभिन्न कंपनियों के वाहन और तकनीकी उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे। साथ ही, B2B (बिजनेस-टू-बिजनेस) और B2G (बिजनेस-टू-गवर्नमेंट) बैठकों के माध्यम से उद्योग जगत और सरकारी उपक्रमों के बीच सीधा संवाद स्थापित किया जाएगा। कॉन्क्लेव के मुख्य उद्देश्य व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर के सीजीएम प्रवीण सिंह के अनुसार, इस कॉन्क्लेव के पांच प्रमुख उद्देश्य तय किए गए हैं। प्रमुख कंपनियां और संगठन होंगे शामिल इस कार्यक्रम में देश की अग्रणी ऑटोमोबाइल और रक्षा कंपनियां भाग लेंगी, जिनमें शामिल हैं —डीआरडीओ, बीईएमएल, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), बामर लॉरी, अशोक लीलैंड, टाटा, महिंद्रा, मारुति सुजुकी, इसुजु, टोयोटा और फोर्स मोटर्स। कार्यक्रम की प्रमुख गतिविधियां यह कॉन्क्लेव जबलपुर को देश के रक्षा विनिर्माण मानचित्र पर एक नई पहचान दिलाएगा। आयोजन के दौरान स्वदेशी तकनीक और निजी क्षेत्र की भूमिका को बढ़ावा देने पर विशेष फोकस रहेगा। IDM Conclave में प्रदर्शनी स्टॉल• Power train Engine Components,• Transmission Driveline,• Chassis Structural Components• Suspension System• Steering System,• Braking System,• Electrical Electronics,• HVAC (Heating, Ventilation ,Air Conditioning),• Fuel System,• Body Exterior,• Interior Components ,• Wheels Tires, Safety Systems• Lubricant, Fluids Consumables• Aftermarket Accessories

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 9:15 pm

30 दिनों में 2 लाख लोगों को जागरूक करेगी पुलिस:एडिशनल CP आलोक प्रियदर्शी और केशव चौधरी ने यातायात माह का किया शुभारंभ

गाजियाबाद पुलिस ने आज यातायात माह का शुभारंभ किया। पुलिस लाइन में एडिशनल पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था आलोक प्रियदर्शी, एडिशनल पुलिस कमिश्नर केशव कुमार चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली को रवाना किया। आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि 30 दिनों में हम दो लाख लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करेंगे। स्कूल, कॉलेज,सार्वजनिक स्थलों पर अभियान चलाया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप ग्रुपों में ऐसे लोगों को जोड़ा जाएगा जो इस अभियान को आगे बढ़ाने में योगदान करेंगे। जिंदगी एक बार मिलती है एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद ने कहा कि जीवन अनमोल है, इसलिए घर से बाहर संभलकर निकलें। ओवर स्पीड वाहन न चलाएं। बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन न चलाएं। गाजियाबाद में एक्सप्रेस वे ईस्टर्न पेरीफेरल पर भी हादसे होने का डर रहता है। इस मौके पर डीसीपी ट्रैफिक त्रिगुण बिसेन, एसीपी जियाउद्दीन और टीआई संतोष चौहान, आरआई चंद्रभान, टीआई विनय राय व ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी रहे। 2 लाख लोग होंगे गाजियाबाद गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने सड़क सुरक्षा को मजबूत करने के लिए 3E मॉडल Education, Engineering और Enforcement पर काम शुरू किया है। एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद के मुताबिक नवंबर माह को “ट्रैफिक माह” के रूप में मनाया जा रहा है। इसके तहत 2 लाख छात्रों को ट्रैफिक प्रहरी बनाया जाएगा, जो अन्य लोगों को जागरूक करेंगे। पुलिस स्कूलों, कॉलेजों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सड़क सुरक्षा अभियान चलाएगी। साथ ही, सड़कों का सर्वे कर ब्लैक स्पॉट खत्म करने और रोड इंजीनियरिंग सुधारने की योजना है। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। 41 हजार वाहन चालकों की पहचान की गई है जिन पर पांच या अधिक चालान हैं। उनके लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का लक्ष्य है कि नवंबर के अंत तक हर दोपहिया वाहन चालक और पीछे बैठने वाला व्यक्ति हेलमेट जरूर पहने।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 9:12 pm

चित्रकूट में अंतरराष्ट्रीय दंत चिकित्सा सम्मेलन:'लेज़र' और 'स्माइल डिजाइनिंग' पर विशेषज्ञों ने दिया प्रशिक्षण

चित्रकूट। दीनदयाल शोध संस्थान, इंडियन डेंटल एसोसिएशन-यूके और सेवा-यूके के संयुक्त तत्वावधान में चित्रकूट में 'दंत चिकित्सा के क्षेत्र में बदलते प्रतिमान' पर एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया। शनिवार को सम्मेलन के दूसरे दिन दीनदयाल परिसर स्थित उद्यमिता विद्यापीठ के लोहिया भवन में तकनीकी सत्रों का आयोजन हुआ, जिसमें देश-विदेश के विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। इन सत्रों में हरियाणा की डॉ. शालू बाथला ने पेरियोडोंटिस्ट के गुप्त हथियार 'लेज़र' पर विस्तार से जानकारी दी। अरब देश दोहा, कतर से आए प्रो. मोंटी दुग्गल ने बच्चों और किशोरों में गंभीर आघात के बाद अस्थि प्रबंधन और ऑटोट्रांसप्लांटेशन के लिए अभिनव दृष्टिकोणों पर प्रकाश डाला। इंग्लैंड के डॉ. कैरी बोपिया ने ऑटोजेनस 3डी बोन ग्राफ्टिंग पर विस्तृत चर्चा की।इसके बाद, मुंबई के प्रसिद्ध बॉलीवुड डेंटिस्ट डॉ. संदेश मयेकर ने 'क्या स्माइल डिजाइनिंग एक कला, विज्ञान या तकनीक है?' विषय पर अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि मुस्कुराहट एक स्वाभाविक गुण है जो प्रसन्नता लाती है और बिना बोले सब कुछ कह देती है। डॉ. मयेकर ने जोर दिया कि मुस्कुराहट स्वाभाविक होती है, इसे बनाया नहीं जा सकता, और यह दंत चिकित्सा के तत्वों व जीभ के सही अनुपात पर निर्भर करती है। सही निदान और योजनाबद्ध तरीके से पूर्ण मुस्कुराहट लाई जा सकती है।यूके, इंग्लैंड के डॉ. अशोक सेठी ने प्रत्यारोपण दंत चिकित्सा में प्रकृति की नकल करने के महत्व पर व्याख्यान दिया। लंदन के सीनियर डेंटिस्ट नरेश शर्मा ने चित्रकूट में चलाए जा रहे क्लेफ्ट और बर्न सर्जरी में मिली सफलता, दंत चिकित्सा और सामुदायिक देखभाल के बीच सेतु निर्माण सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला। डॉ. शर्मा ने बताया कि आरोग्य धाम दंत चिकित्सा के माध्यम से आयोजित शिविरों में जन्मजात दोषों, चोटों या बीमारियों के कारण क्षतिग्रस्त त्वचा को ठीक करने का कार्य किया जा रहा है। इसका उद्देश्य शरीर के अंगों की कार्यप्रणाली को बहाल करना, मरीज के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना और उनके आत्मविश्वास व आत्म-सम्मान को बढ़ाना है। इस वर्ष भी ट्रामा, बर्न और हाइपोस्पेडिया के अतिरिक्त अन्य कई मामलों पर कार्य किया जा रहा है।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 9:12 pm

फिरोजाबाद में ट्रैक्टर से गिरकर युवक की मौत:चालक फरार, पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर जांच शुरू की

फिरोजाबाद के नारखी थाना क्षेत्र में शनिवार को एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। दौलतपुर निवासी अख्तर ख़ान (पुत्र सुम्मेर ख़ान) ट्रैक्टर की साइड शीट पर बैठकर फरिहा से फ़िरोज़ाबाद जा रहे थे। रास्ते में ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया, जिससे अख्तर नीचे गिर गए। गंभीर रूप से घायल अख्तर ट्रैक्टर के पिछले पहिए के नीचे आ गए। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। घायल अख्तर को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई भूरे ख़ान ने नारखी थाने में तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि अज्ञात चालक ने ट्रैक्टर को लापरवाही और तेज़ गति से चलाया, जिसके कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष राकेश गिरी ने पुष्टि की कि ट्रैक्टर से गिरकर एक युवक की मृत्यु हुई है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 9:11 pm

रामानुजगंज में देवउठनी एकादशी धूमधाम से संपन्न:दीपों और रंगोलियों से जगमगा उठा शहर, तुलसी विवाह के साथ मांगलिक कार्यों का हुआ शुभारंभ

रामानुजगंज में देवउठनी एकादशी और तुलसी विवाह का पर्व हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर घरों में दीप जलाए गए और पूरे नगर में सुबह से ही भक्तिमय वातावरण रहा। नगर के प्रमुख पुजारी नंदू पांडे ने देवउठनी एकादशी का महत्व बताते हुए कहा कि इस दिन भगवान विष्णु चार माह की योगनिद्रा से जागते हैं, जिसके साथ ही सभी मांगलिक कार्य पुनः शुरू हो जाते हैं। तुलसी विवाह को भगवान विष्णु और माता तुलसी के पवित्र मिलन का प्रतीक माना जाता है। पर्व को लेकर लोगों में विशेष उत्साह देखा गया। सुबह से ही नगर के गांधी चौक में फूल, गन्ना और पूजन सामग्री की दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बाजार सुबह पांच बजे से ही गुलजार हो गया था, जहाँ महिलाएं और युवतियां उत्साहपूर्वक पूजा की सामग्री खरीदती दिखीं। भक्तों ने विधि-विधान से तुलसी विवाह की पूजा-अर्चना की शाम होते ही घरों में सुंदर रंगोलियां सजाई गईं और दीयों की रोशनी से पूरा नगर जगमगा उठा। बच्चों ने आतिशबाजी कर त्योहार की रौनक बढ़ाई। मंदिरों और घरों में भक्तों ने विधि-विधान से देवउठनी एकादशी और तुलसी विवाह की पूजा-अर्चना की। भजन-कीर्तन और धार्मिक गीतों की गूंज में डूबा रामानुजगंज इस दौरान भक्तों ने भगवान विष्णु और तुलसी माता का विवाह परंपरागत रीति से संपन्न कराया और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। नगर के विभिन्न मोहल्लों में सामूहिक पूजा और भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। तुलसी विवाह के अवसर पर धार्मिक गीतों की गूंज से पूरा नगर भक्तिमय वातावरण में डूब गया। इस पर्व ने नगरवासियों के बीच आपसी सद्भाव और धार्मिक आस्था का अद्भुत संदेश दिया, जिससे पूरा रामानुजगंज भक्ति और उत्सव के रंग में रंग गया।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 9:10 pm

विंध्याचल दर्शन के बाद श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत:घर लौटने के पहले सीने में दर्द हुआ, अस्पताल में दम तोड़ा

संतकबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के पचरा गांव निवासी 55 वर्षीय प्रेमचंद सोनी की विंध्याचल में मां विंध्यवासिनी के दर्शन के बाद हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई। वे परिवार के साथ दर्शन करने गए थे। जानकारी के अनुसार, प्रेमचंद सोनी शुक्रवार शाम को अपनी पत्नी केशरी देवी और भाई चिंतामणि के परिवार के साथ बोलेरो से विंध्याचल पहुंचे थे। शनिवार सुबह स्नान और मां विंध्यवासिनी के दर्शन करने के बाद वे विश्राम स्थल पर वापस आए और घर लौटने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द महसूस हुआ और वे बेहोश होकर गिर पड़े। साथ गए परिजन उन्हें तत्काल एक अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रेमचंद सोनी की आकस्मिक मृत्यु से उनके परिवार में गहरा शोक छा गया है। वे अपने पीछे पत्नी केशरी देवी, पांच बेटे संदीप, मंदीप, प्रदीप, विकास, विशाल और एक बेटी संगम को छोड़ गए हैं। इस घटना से पूरे गांव में भी शोक की लहर है।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 9:09 pm

अलवर में पिता-पुत्र और भतीजी की मौत:शादी समारोह से लौटते समय बाइक को कार ने कुचला, पत्नी-बेटी गंभीर घायल

अलवर में एक तेज रफ्तार थार कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में पिता, पुत्र और भतीजी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी और एक बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। जानकारी के अनुसार, परिवार शादी से लौट रहा था। यह दर्दनाक हादसा सदर थाना क्षेत्र के छठी मील के पास शनिवार रात करीब 8 बजे हुआ। एएसआई बंशीलाल ने बताया- बाइक पर पांच लोग सवार थे। कार ने बाइक को टक्कर मार दी। थार कार और बाइक को थाने भिजवा दिया गया है।परिजनों की रिपोर्ट मिलने पर कार्यवाही की जाएगी। मौके से कार चालक फरार हो गया था। मामले की जांच जारी है।शादी से लौट रहे परिवार के साथ हादसा परिजनों ने बताया कि महेंद्र (35) अपने परिवार के साथ चचेरे भाई मोहन के बेटे की शादी में शालीमार गए थे। देर रात वह अपने गांव नांगल खेड़ा लौट रहे थे। तभी छठी मील के पास पीछे से आई तेज रफ्तार थार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में महेंद्र जाटव पुत्र हरिकिशन जाटव, उनका बेटा पूर्वांश (2) और छोटे भाई की बेटी पायल (8) की मौत हो गई। पत्नी और बेटी गंभीर, परिवार में कोहराममहेंद्र की पत्नी गुड्डी (35 और बेटी खुशबू (4) गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। तीनों मृतकों के शवों को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। पत्नी और बेटी भी गंभीर घायल हैं। उनको जयपुर रेफर करने की तैयारी है। घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी को जब्त कर जांच शुरू कर दी। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है, घर में मातम पसरा हुआ है।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 9:06 pm

लखनऊ में नगर आयुक्त गौरव कुमार का निरीक्षण:घंटाघर से अवैध कब्जों को हटाने का निर्देश,गोमतीनगर में सीएम ग्रिड योजना में हो रहे काम का लिया जायजा

लखनऊ नगर निगम के नगर आयुक्त गौरव कुमार ने शनिवार को शहर के कई इलाकों में चल रहे निर्माण और विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अफसरों और ठेकेदारों को सख्त निर्देश दिए कि सभी परियोजनाएं तय गुणवत्ता और समय सीमा में पूरी की जाएं। निरीक्षण की शुरुआत अमीनाबाद घंटाघर से हुई, जहां बन रही पार्किंग की प्रगति देख नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए निर्माण जल्द पूरा हो। घंटाघर के दूसरे गेट के पास किए गए अवैध कब्जों को तुरंत हटवाने और रास्ता साफ कराने के निर्देश भी दिए। ।इसके बाद नगर आयुक्त गोमतीनगर के विभूतिखंड पहुंचे और सीएम ग्रिड योजना के तहत चल रहे सड़क निर्माण का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि सड़क निर्माण में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और काम की निरंतर निगरानी की जाए।अपने तीसरे पड़ाव में उन्होंने जोन-8 स्थित हैवतमऊ तालाब का निरीक्षण किया। झील के पुनरोद्धार, एसटीपी निर्माण, पाथवे इंटरलॉकिंग और रेलिंग कार्य की समीक्षा करते हुए उन्होंने अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव और मुख्य अभियंता महेश वर्मा से कहा कि काम की गति बढ़ाई जाए और किसी स्तर पर गुणवत्ता से समझौता न हो। नगर आयुक्त ने तालाब से जुड़े भूमि विवादों को जल्द सुलझाने के निर्देश भी दिए।निरीक्षण के अंतिम चरण में नगर आयुक्त सुशांत गोल्फ सिटी स्थित दिव्यांग पार्क और साहित्यिक पार्क पहुंचे। उन्होंने वहां चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही, हार्टिकल्चर कार्य तत्काल शुरू करने को कहा ताकि पार्क की हरियाली और सौंदर्य दोनों बढ़ सकें। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, पंकज श्रीवास्तव और मुख्य अभियंता महेश चंद वर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। नगर आयुक्त ने सभी से कहा कि लखनऊ के विकास कार्यों को समय पर पूरा कर शहरवासियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 9:05 pm

दमोह में पशु वध का मामला, कुरैशी समाज थाने पहुंचा:कहा- सिर्फ दोषियों पर कार्रवाई हो, सबको परेशान न किया जाए

दमोह के कसाई मंडी क्षेत्र से कुरैशी समाज के पुरुष और महिलाएं शनिवार शाम पुलिस चौकी पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से मांग की कि पशु वध के मामलों में सिर्फ दोषियों पर कार्रवाई की जाए, सभी को परेशान न किया जाए। इस पर पुलिस ने समाज के लोगों से कहा कि वे आपस में बैठक करके यह सुनिश्चित करें कि गोवंश या किसी भी प्रतिबंधित पशु का वध न हो। पुलिस ने स्पष्ट किया कि यदि ऐसी घटनाएं होती हैं, तो समाज को समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। समाज के लोगों ने पुलिस की चर्चा पुलिस ने समाज से कहा कि यदि बैठक के बाद भी कोई व्यक्ति प्रतिबंधित पशु का वध करता है, तो उसकी सूचना पुलिस को दी जाए। इससे पुलिस संबंधित आरोपी पर कार्रवाई कर सकेगी और समाज के अन्य लोग असुविधा से बचेंगे। कुरैशी समाज के लोगों ने पुलिस को आश्वासन दिया कि वे समाज की बैठक के बाद इस पर निर्णय लेंगे और उल्लंघन होने पर पुलिस को सूचित करेंगे। पशु वध करने लोगों को समझाया सीएसपी एच आर पांडे ने बताया कि कुरैशी समाज के लोगों को समझाया गया है। ताकि प्रतिबंधित पशु वध की घटनाएं पूरी तरह बंद हो सकें। उन्होंने दोहराया कि यह शासन ने ये प्रतिबंधित किया है और यदि कोई व्यक्ति इसके बाद भी ऐसा कृत्य करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मामले के बाद फिर हुआ था विवाद यह घटनाक्रम एक दिन पहले, यानी शुक्रवार शाम को हुई एक घटना के बाद सामने आया है। शुक्रवार शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि कसाई मंडी में एक पशु का वध किया गया है। इसकी जानकारी मिलने पर गो सेवक भी मौके पर पहुंच गए थे। मौके पर गो सेवकों और कुछ लोगों के बीच झड़प की स्थिति बन गई थी। पुलिस की मौजूदगी के कारण विवाद अधिक नहीं बढ़ा। हालांकि, इसके बाद गो सेवकों ने पुराने थाने पर जाम लगाकर हंगामा किया। पुलिस के जाम खुलवाने के बाद, सभी लोग घंटाघर पहुंचे और वहां भी जाम लगा दिया। लगभग एक घंटे के हंगामे के बाद, सभी कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद ही गो सेवक और हिंदू संगठन से जुड़े लोग शांत हुए थे।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 9:04 pm

रायसेन में सास-ससुर ने बहू से की डंडों से मारपीट:पति और पड़ोसियों ने बचाकर अस्पताल पहुंचाया; FIR दर्ज

रायसेन जिले के बेगमगंज के देवलापुर गांव में सास-ससुर ने अपनी बहू रोहिणी गौर से मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पति रंजीत गौर उसे बेगमगंज अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे रायसेन जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रंजीत गौर ने बताया कि शनिवार दोपहर को पत्नी रोहिणी घर के बाहर तगाड़ी (फावड़ा) ढूंढ रही थी। तगाड़ी न मिलने पर उन्होंने पूछा कि कौन ले गया। इसी बात पर ससुर बद्रीप्रसाद और सास हरिबाई ने रोहिणी को गालियां दीं और डंडों से मारपीट की। मारपीट में रोहिणी को हाथ, पैर, कमर और गर्दन सहित शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। पति और पड़ोसियों को जानकारी मिलने पर वे बचाने पहुंचे और घायल रोहिणी को शासकीय सिविल अस्पताल बेगमगंज ले गए। गंभीर रूप से घायल रोहिणी गौर ने बताया कि वह घर में अकेली बर्तन धो रही थी, तभी ससुर बद्रीप्रसाद घर आए और बच्चों के बारे में पूछा। जब रोहिणी ने बताया कि बच्चे बाहर हैं, तो ससुर ने उसका हाथ पकड़कर खींचना शुरू कर दिया। जब उसने बचने की कोशिश की और चिल्लाई, तो ससुर ने डंडों से मारपीट की। बाद में सास हरिबाई भी वहां पहुंचीं और उन्होंने भी मारपीट की। पुलिस ने इस मामले में मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 9:01 pm

महाकाल मंदिर में फुलझड़ी जलाकर देवउठनी ग्यारस पर्व मनाया:आरती में बाबा का हरि के स्वरूप में हुआ श्रृंगार, शुभ कार्य फिर से शुरू

महाकाल मंदिर में शनिवार शाम को भगवान महाकाल का विशेष श्रृंगार कर संध्या आरती के दौरान फुलझड़ी जलाकर देवउठनी ग्यारस का पर्व मनाया गया। देवउठनी ग्यारस (छोटी दीपावली) पर शाम को बाबा का भांग आभूषण से हरी (भगवान विष्णु) स्वरुप में दिव्य श्रंगार किया गया। पुजारी ने आरती के दौरान फुलझड़ी जलाकर बाबा महाकाल की आरती उतारी। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और महाकाल के जयकारे लगाए। मान्यता है। देवउठनी ग्यारस पर बाबा महाकाल का भांग से श्रृंगार किया गया था। मंदिर में बाबा महाकाल की नियमित संध्या आरती के साथ-साथ तुलसी विवाह भी मनाया जाता है । मान्यता है कि देवउठनी एकादशी पर, भगवान विष्णु के जागने के बाद सभी शुभ कार्य फिर से शुरू हो जाते हैं। इस आरती के दर्शन भक्तों के लिए शुभ और फलदायी मानी जाती है।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 9:00 pm

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गोरखपुर में हादसा, एम्स में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

गोरखपुर के जगदीशपुर कस्बे के पास शुक्रवार देर रात एक सड़क हादसे में बाइक सवार ओमप्रकाश उपाध्याय (58) की मौत हो गई। उन्हें गंभीर हालत में एम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक पिपराईच थाना क्षेत्र के उसका निवासी थे। जानकारी के अनुसार, ओमप्रकाश उपाध्याय स्वर्गीय विष्णुदेव उपाध्याय के पुत्र थे। वे शुक्रवार देर शाम किसी काम से सोनबरसा बाजार गए थे और वहां से अपने घर लौट रहे थे। एम्स थाना क्षेत्र के जगदीशपुर कस्बे के समीप पहुंचते ही पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस टक्कर से ओमप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल एम्स अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। एम्स पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया। ओमप्रकाश उपाध्याय अपने पीछे एक बेटी और दो बेटों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 8:55 pm

जोधपुर में मारपीट मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार:गाड़ियों को भी तोड़ा था; आपसी रंजिश में की थी वारदात, पुलिस पूछताछ में जुटी

जोधपुर में दीपावली की रात सेक्टर-1 कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड में हुई आपसी रंजिश की लड़ाई में मारपीट और गाड़ियों की तोड़फोड़ करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना में शामिल एक आरोपी पर पहले से मारपीट और छेड़छाड़ के तीन केस दर्ज हैं। घटना 20 अक्टूबर की रात करीब एक बजे की है। पुलिस के अनुसार प्रार्थी पियूष निवासी केबीएचबी सेक्टर-1 ने रिपोर्ट में बताया कि वह अपने दोस्त हर्ष वैष्णव, विशाल और अन्य दोस्तों के साथ दीपावली मना रहा था, तभी प्रकाश विश्नोई, अकरम, अभयसिंह, विक्रम विश्नोई, मेकाराम विश्नोई, खुशवंत बंजारा, विरेंद्रसिंह और रोहित गोदारा कैंपर और एक काली स्कॉर्पियो में आए। ॉइन लोगों ने लाठी-सरिये लेकर फ्लैट में जबरन घुसकर पियूष और हर्ष को बाहर खींच लिया, और पुराने विवाद को लेकर समझौते की राशि मांगने लगे। पैसे देने से मना करने पर आरोपियों ने दोनों दोस्तों से मारपीट की और कैंपर गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। झगड़े में दोनों पक्षों के लोगों को चोटें आईं। मामले को लेकर थानाधिकारी हमीर सिंह भाटी की अगुआई में टीम गठित की गई। टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों खुशवंत बंजारा (21) निवासी सरस्वती नगर बासनी, विक्रम उर्फ विकास (26) निवासी गुड़ा विश्नोईयान, और रमेश जांगु (23) निवासी बालाजी नगर को गिरफ्तार किया। पुलिस जांच में सामने आया कि खुशवंत बंजारा के खिलाफ पहले से भगत की कोठी थाने में मारपीट व छेड़छाड़ के तीन प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 8:54 pm

उदयपुर में बाइक चोरी का VIDEO:होटल के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल का पहले ताला तोड़ा, फिर लेकर फरार

उदयपुर में दुपहिया वाहन चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। लगातार दो दिन में तीन वाहन चोर उड़ा ले गए। पिछले दिनों में तीन गाड़ियां चोरी के मामले सामने आ गए है। शनिवार को शोभागपुरा क्षेत्र में नाई निवासी रमेश मेघवाल अपनी बाइक को एक होटल के बाहर खड़ी कर होटल में काम से गए थे। वे इसी होटल में वॉल पेपर का काम कर रहे थे। रमेश ने बताया कि जब बाहर आया तो उसकी बाइक गायब थी। इसके बाद वहां लगे सीसीटीवी चेक किए तो उसमें दो बदमाश उसकी बाइक का ताला तोड़कर लेकर जाते हुए दिखे। यह पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। रमेश ने बताया- बाइक चोरी की सूचना सुखेर पुलिस को दी। बाद में सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी। इससे पहले बीती रात सूरजपोल में घर के बाहर खड़ी बुलेट और एक दिन पहले 15 सेकंड में एक बाइक चोरी गई। न्यू भूपालपुरा स्थि​त राम वाटिका के पास घर के बाहर चिराग श्रीमाली की बाइक खड़ी थी जिसे चोरी कर ले गए।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 8:52 pm

ग्वालियर में ट्रैफिक पुलिस ने बचाई रिटायर्ड फौजी की जान:सड़क पार करते समय गिरे, आया हार्ट अटैक; टीआई और आरक्षकों ने मौके पर दी सीपीआर

ग्वालियर में शनिवार को नाका चंद्रबदनी चौराहा पर एक रिटायर्ड फौजी अचानक सड़क पार करते समय बेहोश होकर गिर पड़ा। आसपास मौजूद थाना झांसी रोड के ट्रैफिक टीआई केपीएस तोमर और आरक्षक नेतराम व कपिल शर्मा ने तुरंत दौड़कर उसे उठाया। साइलेंट हार्ट अटैक की आशंका को देखते हुए पुलिसकर्मियों ने वहीं मौके पर सीपीआर दी, जिससे फौजी की सांसें लौट आईं। इसके बाद टीम ने उसे पास ही स्थित रामदास हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसका तत्काल इलाज शुरू किया। एमएच अस्पताल में भर्ती, खतरे से बाहररामदास हॉस्पिटल में प्राथमिक इलाज के बाद रिटायर्ड फौजी को मुरार स्थित मिलिट्री हॉस्पिटल (एमएच) में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत अब स्थिर है। ट्रै पुलिस ने परिवार से कराया संपर्कइलाज के दौरान जब पुलिस ने फौजी की जेब चेक कीं, तो उन्हें पर्स में आधार कार्ड और सेना का आईडी कार्ड मिला। इससे उसकी पहचान नई दिल्ली निवासी रिटायर्ड फौजी बृजराज सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने उनका मोबाइल चार्ज कर पत्नी का नंबर निकाला और परिवार को सूचना दी। गाजियाबाद के लिए निकले थेपत्नी से बातचीत में पता चला कि बृजराज मानसिक रूप से थोड़े कमजोर हैं। वह शुक्रवार को गाजियाबाद जाने के लिए घर से निकले थे, लेकिन ग्वालियर कैसे पहुंच गए, यह परिवार को भी समझ नहीं आ रहा है। वर्तमान में उनका इलाज एमएच हॉस्पिटल में चल रहा है और परिवार के सदस्य दिल्ली से ग्वालियर के लिए रवाना हो गए हैं।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 8:51 pm

भदोही में भीषण जाम, अधिकारी-एंबुलेंस फंसे:लिप्पन तिराहा और गजिया ओवरब्रिज पर घंटों तक रहा असर

भदोही में शनिवार को लिप्पन तिराहा और गजिया ओवरब्रिज पर भीषण जाम लग गया। इस जाम में आम नागरिकों के साथ-साथ अधिकारी और एंबुलेंस भी घंटों फंसे रहे। कोतवाली और यातायात पुलिस के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। लिप्पन तिराहा और उसके आसपास की सड़कें संकरी होने के कारण यहां प्रतिदिन जाम की समस्या बनी रहती है। यातायात नियंत्रण के लिए पुलिस और यातायात पुलिस के जवान तैनात रहते हैं, लेकिन वाहनों का दबाव बढ़ने पर अक्सर भीषण जाम लग जाता है। शनिवार को भी यही स्थिति देखने को मिली, जब जाम लिप्पन तिराहा से शुरू होकर गजिया ओवरब्रिज तक फैल गया। जाम के कारण वाहनों के पहिए थम गए और घंटों तक आवागमन बाधित रहा। इस दौरान आम नागरिकों के अलावा कई अधिकारी और एंबुलेंस भी जाम में फंसे रहे। काफी देर बाद पुलिस की मदद से वाहनों की आवाजाही शुरू हुई और घंटों की मशक्कत के बाद जाम पूरी तरह से समाप्त हो सका। इस क्षेत्र में जाम की समस्या को लेकर जिला उद्योग बंधु की बैठक में निर्यातकों ने जिलाधिकारी के समक्ष चिंता जताई थी। इसके बाद कुछ महीने पहले प्रशासन ने जाम से निजात दिलाने के लिए कवायद शुरू की थी। लिप्पन तिराहा से अजीमुल्लाह चौराहा और लिप्पन तिराहा से शिव टॉकीज तक की सड़क की नापी कराई गई थी। नापी के बाद 142 घरों और दुकानों को चिह्नित कर लाल निशान लगाए गए थे। लोक निर्माण विभाग ने इन 142 अतिक्रमणकारी घरों और दुकानों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था। हालांकि, विभाग की यह कार्रवाई केवल नोटिस तक ही सीमित रह गई और कई महीने बीत जाने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका है, जिसके कारण प्रतिदिन जाम की समस्या बनी हुई है।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 8:51 pm

सपा ने मनाई सरदार पटेल की 150वीं जयंती:वक्ता बोले- सरदार पटेल ने 562 रियासतों का विलय कर अखंड भारत बनाया

लखीमपुर खीरी के रॉयल पैराडाइज़ में समाजवादी पार्टी ने भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मनाई। यह कार्यक्रम पूर्व जिलाध्यक्ष अनुराग पटेल के संयोजन में आयोजित किया गया। इसमें पूर्व सांसद बालकुमार पटेल, सांसद उत्कर्ष वर्मा और सांसद आनंद भदौरिया सहित बड़ी संख्या में सपा नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद बालकुमार पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता के बाद सरदार पटेल ने 562 रियासतों का भारत में विलय कर अखंड भारत का निर्माण किया था। सांसद उत्कर्ष वर्मा ने घोषणा की कि सपा सरकार बनने पर युवाओं के लिए सरदार पटेल तकनीकी विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा। वहीं, सांसद आनंद भदौरिया ने देश की एकता के लिए सरदार पटेल के योगदान को आज भी प्रासंगिक बताया। आयोजक अनुराग पटेल ने भाजपा पर सरदार पटेल के विचारों से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि समाजवादी पार्टी ही उनके आदर्शों पर चल रही है। इस अवसर पर पूर्व एमएलसी शशांक यादव, जिलाध्यक्ष रामपाल यादव, पूर्व विधायक विनय तिवारी और दाऊद अहमद, रामसरन सहित कई अन्य सपा नेता व कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 8:51 pm

देवास में मंत्री सिलावट की मौजूदगी में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस:शिक्षा से समाज बदलने पर दिया जोर, विकास कार्यों का उल्लेख

देवास में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के मुख्य आतिथ्य में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह कार्यक्रम जिला स्तर पर मल्हार स्मृति मंदिर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मध्यप्रदेश गान से हुआ। इसके बाद लोक गायक शंकरलाल धौलपुरिया और उनकी टीम ने सांस्कृतिक व देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दीं। घुंघरू नृत्य संस्थान की बालिकाओं ने भी नृत्य प्रस्तुत किया, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर देवास विधायक गायत्री राजे पवार, हाटपीपल्या विधायक मनोज चौधरी, बागली विधायक मुरली भंवरा और महापौर गीता अग्रवाल सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। अपने संबोधन में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने मध्यप्रदेश को देश का हृदय स्थल बताया और सभी को स्थापना दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार प्रदेश में लगातार विकास कार्य कर रही है, जिससे प्रगति और उन्नति हो रही है। सरकार आत्मनिर्भर और विकसित भारत के लिए कार्य कर रही है, जिसमें विकसित मध्यप्रदेश का योगदान महत्वपूर्ण है। मंत्री सिलावट ने जोर दिया कि देश की आत्मा गांवों में बसती है और गांवों के विकास से ही देश का विकास संभव है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के हर गांव में सड़क, बिजली और घर-घर पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि मध्यप्रदेश के किसानों ने गेहूं उत्पादन में पंजाब को पीछे छोड़ दिया है। शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मंत्री ने कहा कि समाज की दशा और दिशा शिक्षा के माध्यम से बदली जा सकती है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विश्वविद्यालय और विद्यालय बनाए जा रहे हैं। केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति को मध्यप्रदेश सरकार ने सबसे पहले लागू किया। प्रदेश में वर्तमान में 17 मेडिकल कॉलेज हैं और पीपीपी मोड पर और मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे। इस दौरान अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी सभा को संबोधित किया।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 8:49 pm

मंडला में नर्मदा तट पर 21 हजार दीप जलाए:देवउठनी एकादशी पर मंत्री संपतिया उइके गन्ने के मंडप में पूजन किया

मंडला में देवउठनी एकादशी और पंच चौकी महाआरती की पहली वर्षगांठ के अवसर पर नर्मदा तट पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। शनिवार को माहिष्मती घाट पर 21 हजार दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव मनाया गया, जिसमें धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का समावेश था। कार्यक्रम की शुरुआत कलेक्ट्रेट स्थित हनुमान मंदिर से माहिष्मती घाट तक निकाली गई चुनरी यात्रा से हुई। नर्मदा घाट पहुंचकर कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके, कलेक्टर सोमेश मिश्रा और महाआरती ट्रस्ट के सदस्यों ने गन्ने के मंडप में देवउठनी एकादशी का पूजन किया। इस दौरान मां नर्मदा को चुनरी भी अर्पित की गई। पूजन के बाद 21 हजार दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर मां नर्मदा की भव्य आरती, भजन संध्या और आकर्षक आतिशबाजी का भी आयोजन किया गया, जिसने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। मंत्री संपतिया ने मध्यप्रदेश के विकास की कामना की मंत्री संपतिया उइके ने इस अवसर को देवउठनी एकादशी, पंच चौकी महाआरती की वर्षगांठ और मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का सुखद संयोग बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 70 वर्ष और पंच चौकी महाआरती के एक वर्ष पूर्ण होने पर यह दीपोत्सव प्रदेश और मंडला की खुशहाली का प्रतीक है। उन्होंने मंडला और पूरे मध्यप्रदेश के विकास और प्रगति की कामना की। कलेक्टर बोले- पंच चौकी महाआरती एक साल से जारी कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने देव प्रबोधिनी एकादशी के दिन को अत्यंत विशेष बताया। उन्होंने जानकारी दी कि एक वर्ष पूर्व प्रशासन और नागरिकों के सहयोग से जनभागीदारी के रूप में पंच चौकी महाआरती की शुरुआत हुई थी, जो निरंतर जारी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह परंपरा इसी श्रद्धा और एकता के साथ भविष्य में भी बनी रहेगी।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 8:49 pm

निशुल्क ऑपरेशन के नाम पर आयुष्मान क्लेम की शिकायत:कलेक्टर के निर्देश पर दीप ऑप्टिकल्स पर दबिश, जांच टीम गठित

बालाघाट में निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के नाम पर मरीजों के आयुष्मान कार्ड से राशि क्लेम करने का मामला सामने आया है। सुखसागर मेडिकल कॉलेज जबलपुर और दीप ऑप्टिकल्स आई केयर किरनापुर पर आरोप की जांच अब राजस्व और स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच की जा रही है। कलेक्टर मृणाल मीणा के निर्देश पर सीएमएचओ और एसडीएम ने किरनापुर स्थित दीप ऑप्टिकल्स में दबिश दी। निशुल्क जांच पर आयुष्मान कार्ड से राशि क्लेम करने का आरोप यह मामला किरनापुर क्षेत्र के पिपलगांव के 9 बुजुर्गों से जुड़ा है। उन्हें दीप ऑप्टिकल्स द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र जांच और ऑपरेशन शिविर के माध्यम से द्वारकाधीश फाउंडेशन द्वारा संचालित सुखसागर मेडिकल कॉलेज जबलपुर ले जाया गया था, जहां उनकी आंखों का ऑपरेशन किया गया। पीड़ितों में मानिक अवसरे और किशनलाल बाघमारे ने आरोप लगाया है कि ऑपरेशन के बाद उनकी दृष्टि पहले से कम हो गई है। साथ ही, सुखसागर मेडिकल कॉलेज जबलपुर ने उनके आयुष्मान कार्ड का उपयोग किया है, जिससे उन्हें कार्ड से राशि क्लेम किए जाने की आशंका है। कलेक्टर से शिकायत के बाद हो रही है जांच शिकायत कलेक्टर मृणाल मीणा तक पहुंचने के बाद, शनिवार को किरनापुर एसडीएम मायाराम कौल और सीएमएचओ डॉ. परेश उपलप ने किरनापुर के दीप ऑप्टिकल्स पहुंचकर संचालक अमरदीप रामटेके से पूछताछ की। एसडीएम मायाराम कौल ने इस मामले में बुजुर्ग रोगियों के साथ ब्लैकमेलिंग की आशंका जताई है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए एक दल गठित किया गया है और तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। सीएमएचओ बोले-नियमानुसार होगी कार्रवाई सीएमएचओ डॉ. परेश उपलप ने जानकारी दी कि आयुष्मान कार्ड के क्लेम की जांच की जा रही है। यदि निशुल्क जांच और ऑपरेशन में आयुष्मान कार्ड से क्लेम किया गया है, तो नियमानुसार कार्रवाई होगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य विभाग को ऐसे किसी शिविर की जानकारी नहीं थी। वहीं, ऑप्टिकल्स संचालक अमरदीप रामटेके ने शिविर को क्षेत्रीय विधायक की जानकारी में आयोजित बताया था, लेकिन विधायक ने इस जानकारी से इनकार किया है।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 8:48 pm

अवध बार का 125वां स्थापना दिवस रविवार को:सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति सूर्यकांत होंगे मुख्य अतिथि

लखनऊ बेंच के अवध बार एसोसिएशन का 125वां स्थापना दिवस रविवार, 2 नवंबर को मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम शाम 4:30 बजे गोमती नगर स्थित हाईकोर्ट के ऑडिटोरियम में आयोजित होगा। सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति (नामित) सूर्यकांत इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम में इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायमूर्ति अरुण भंसाली और दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायमूर्ति देवेंद्र कुमार उपाध्याय विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। अवध बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पंडित एस. चंद्रा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे, जबकि महासचिव ललित किशोर तिवारी संचालन की जिम्मेदारी संभालेंगे। अवध बार की ओर से बताया गया कि इस आयोजन में रोल ऑफ बार इन डिस्पेंसशन ऑफ जस्टिस विषय पर चर्चा भी की जाएगी। कार्यक्रम का समापन वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र शर्मा अटल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ होगा।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 8:48 pm

धमतरी में 'शासन आपके द्वार' रथ का शुभारंभ:ग्रामीणों को घर बैठे मिलेंगी 39 सरकारी सेवाएं, कलेक्टर बोले- रथ पहुंचते ही गांवों में लगेंगे शिविर

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में प्रशासन ने 'शासन आपके द्वार' नामक एक नई पहल शुरू की है। इसका उद्देश्य ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों के नागरिकों तक सरकारी सेवाएं पहुंचाना है। कलेक्टर अविनाश मिश्रा ने कलेक्टोरेट परिसर से इस रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अभिनव परियोजना के तहत, ग्रामीणों को अब प्रमाण पत्र, पेंशन आवेदन, आधार अपडेट, किसान पंजीकरण और राजस्व संबंधी सेवाओं सहित 39 प्रमुख शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए शहर या ब्लॉक मुख्यालय आने की आवश्यकता नहीं होगी। ये सेवाएं सीधे उनके ग्राम पंचायत स्तर पर ही उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए एक विशेष मोबाइल वैन को 'शासन आपके द्वार' रथ के रूप में तैयार किया गया है। यह वैन निर्धारित तिथियों पर विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुंचेगा, नागरिकों से आवेदन प्राप्त करेगा और उन्हें संबंधित विभागों तक भेजकर शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करेगा। कलेक्टर ने किया ‘शासन आपके द्वार’ रथ का शुभारंभ कलेक्टर अविनाश मिश्रा ने बताया कि जिस दिन यह रथ किसी ग्राम पंचायत में पहुंचेगा, उसी दिन विभागों द्वारा मौके पर शिविर आयोजित किए जाएंगे। इससे नागरिकों की समस्याओं का तुरंत समाधान किया जा सकेगा। रथ पर सभी विभागों की प्रमुख सेवाओं की सूची और संपर्क जानकारी भी प्रदर्शित रहेगी। कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि 'शासन आपके द्वार' पहल से विभागों के बीच समन्वय बेहतर होगा, सेवा प्रदाय की गति और दक्षता बढ़ेगी। साथ ही, शासन की योजनाओं के प्रति जन जागरूकता में भी वृद्धि होगी। उन्होंने इसे सुशासन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया, जो ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन की पहुंच को मजबूत करेगा।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 8:47 pm

बारिश से मऊ जिला अस्पताल में मरीज 50 प्रतिशत घटे:ओपीडी में 683 रजिस्ट्रेशन, पहले रोजाना 1200 से 1400 थी संख्या

मऊ में लगातार हो रही बारिश का असर अब जिला अस्पताल में स्पष्ट दिख रहा है। सामान्य दिनों की तुलना में मरीजों की संख्या में लगभग 50 प्रतिशत की कमी आई है। पहले जहां प्रतिदिन 1200 से 1400 मरीज आते थे, वहीं अब यह संख्या घटकर 600 से 700 रह गई है। शनिवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच ओपीडी में कुल 683 मरीजों ने पंजीकरण कराया। अस्पताल के आपातकालीन विभाग में भी मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है।हालांकि शनिवार को बारिश रुक गई थी, लेकिन आसमान में बादल छाए रहे। जिला अस्पताल प्रशासन ने खराब मौसम के कारण मरीजों की संख्या में और कमी आने का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग के अनुसार, नवंबर के पहले सप्ताह में तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। शनिवार को न्यूनतम तापमान 21-23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25-27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. धनंजय सिंह ने बताया कि खराब मौसम की वजह से मरीजों की संख्या कम हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि बारिश के मौसम में ऐसा अक्सर होता है, लेकिन इस सप्ताह लगातार हुई बारिश के कारण मरीजों की संख्या में अधिक गिरावट आई है।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 8:46 pm

नीमच में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर छात्राओं का घूमर नृत्य:गोपाल पुरस्कार योजना में पशुपालक को 50 हजार पुरस्कार राशि मिली

नीमच जिले में मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रदेश की गौरव गाथा पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इनमें शासकीय कन्या उमावि नीमच सिटी की छात्राओं का घूमर नृत्य, उत्कृष्ट विद्यालय नीमच का मालवा के संझा महोत्सव पर आधारित लोक नृत्य, जाजू कन्या महाविद्यालय की छात्राओं का कालबेलिया लोकनृत्य और सांदीपनि विद्यालय की ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित देशभक्ति प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। इस अवसर पर कई व्यक्तियों को सम्मानित भी किया गया। आई-गॉट प्रशिक्षण मॉड्यूल पर सर्वाधिक प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए पशुपालन विभाग के अर्पित कुमार यादव को पुरस्कृत किया गया। पशुपालक को 50,000 रुपए की पुरस्कार राशि मिली गोपाल पुरस्कार योजना के तहत प्रदेश में तीसरा पुरस्कार प्राप्त करने वाले पशुपालक भगत बैरागी को 50,000 रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। छात्रवृत्ति वितरण के उत्कृष्ट कार्य के लिए प्राचार्य राजेंद्र कुमार शर्मा को भी सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, राष्ट्रीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिता में चयनित 18 खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। पूर्व मंत्री और विधायक ने सीएम पीएम की तारीफ की पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश को दुनिया की सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनाने के संकल्प की तर्ज पर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश को देश का नंबर वन और दुनिया का सबसे उत्कृष्ट प्रदेश बनाने का संकल्प लेकर कार्य किया जा रहा है। विधायक दिलीप सिंह परिहार ने बताया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में तेजी से औद्योगिक विकास हो रहा है और दुग्ध उत्पादन में भी अग्रणी राज्य बनने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। मनासा विधायक अनिरुद्ध मारू ने मध्यप्रदेश को विविधताओं और प्राकृतिक संपदाओं से परिपूर्ण बताते हुए कहा कि प्रदेश आज विकास की नई उड़ान भर रहा है और स्वच्छता में भी नंबर वन राज्य है। अतिथियों ने उपस्थित जनों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश के विकास में योगदान का आह्वान किया। कार्यक्रम स्थल पर महिला एवं बाल विकास विभाग की 'अभ्युदय मध्यप्रदेश' रंगोली और विभिन्न विभागों द्वारा विकास गतिविधियों पर आधारित प्रदर्शनियां भी आकर्षण का केंद्र रहीं। इस अवसर पर पूर्व मंत्री और जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार और मनासा विधायक अनिरुद्ध मारू सहित कई अतिथि उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 8:45 pm

THR के वितरण और पोर्टल एंट्री सुनिश्चित करने के निर्देश:मंदसौर कलेक्टर गर्ग ने ली जिला पोषण समिति की बैठक

मंदसौर कलेक्टर अदिति गर्ग की अध्यक्षता में शनिवार को सुशासन भवन सभागृह में महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला पोषण समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर ने टेक होम राशन (THR) के शत प्रतिशत वितरण और पोर्टल पर उसकी सही एंट्री सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने परियोजना अधिकारियों को प्रत्येक गुरुवार को वितरण की रिपोर्ट लेकर जांच करने और समय-समय पर समीक्षा करने को कहा। साथ ही, कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को आवश्यक जानकारी देने के निर्देश दिए ताकि वितरण कार्य में कोई बाधा न आए और सभी एंट्री सही व समय पर हों। बैठक में हॉट कुक मील, पोषण पुनर्वास केंद्र, लाड़ली बहना योजना और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की भी विस्तृत समीक्षा की गई। इस दौरान जिला परियोजना अधिकारी बी.एल. बिश्नोई, सीडीपीओ और सुपरवाइजर उपस्थित रहे। कलेक्टर ने सुपरवाइजरों को फील्ड में जाकर आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करने, कार्यों की समीक्षा करने और कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को अधिक से अधिक बच्चों को केंद्र पर लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्रों में भर्ती कर उनका स्वास्थ्य सुधार सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया। सभी अधिकारियों को पोषण स्तर की स्थिति को समझने और जिम्मेदारी से कार्य करने के लिए कहा गया। साथ ही, यदि किसी आंगनबाड़ी केंद्र में नल कनेक्शन नहीं है, तो उसकी रिपोर्ट तत्काल भेजने के निर्देश दिए गए।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 8:44 pm