डिजिटल समाचार स्रोत

इंदौर में 12 से ज्यादा बिल्डिंगों की बिजली काटी:सालभर से नहीं भरा बिल; दिग्विजय नगर के रहवासियों ने किया चक्काजाम

इंदौर की विधानसभा-4 के दिग्विजय नगर में बिजली विभाग ने बकाया बिलों के चलते 12 से ज्यादा बिल्डिंग की बिजली काट दी। इस कार्रवाई से नाराज़ रहवासियों ने राजेंद्र नगर और द्वारकापुरी के बीच सड़क पर चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर जाम खुलवाया। विभाग का कहना है कि बिल का भुगतान न होने पर कार्रवाई की गई है। सालभर से ज्यादा समय से नहीं भरे बिल बिजली कंपनी के अनुसार दिग्विजय नगर की इन बिल्डिंगों में रहने वाले अधिकांश परिवारों ने पिछले एक साल से ज्यादा समय से बिलों का भुगतान नहीं किया था। विभाग की ओर से कई बार नोटिस और अपील करने के बाद भी जब पैसा नहीं जमा हुआ तो बिजली काट दी गई। रहवासी बोले- पुराने लोगों के बिल हम क्यों भरें चक्काजाम में शामिल हुए रहवासियों का कहना था कि कई लोग यहां से फ्लैट खाली कर जा चुके हैं और उनके बकाया बिल भी वर्तमान में रह रहे लोगों से वसूले जा रहे हैं। रहवासियों का आरोप है कि बिजली कर्मचारी कह रहे हैं- चाहे बिल पुराने रहवासियों का हो या नए का, अब भुगतान वर्तमान में रहने वालों को करना होगा। 1200 से ज्यादा परिवार प्रभावित जहां बिजली काटी गई, वह कॉलोनी नगर निगम द्वारा बनाई गई है, जिसमें विस्थापितों को बसाया गया है। यहां करीब 1200 से ज्यादा परिवार रहते हैं। सूत्रों की मानें तो विभाग पिछले पांच महीने से लगातार नोटिस भेज रहा था, लेकिन भुगतान नहीं होने पर अब कार्रवाई की गई।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:44 pm

गुना में नेशनल हाईवे पर बस पलटी, 6 यात्री घायल:भोपाल से ग्वालियर जा रहा था वाहन; डिवाइडर से टकराने पर हादसा

गुना में नेशनल हाइवे 46 पर बुधवार सुबह बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। म्याना थाना क्षेत्र के डुगांसरा के पास सुबह करीब 5 बजे भोपाल से ग्वालियर जा रही यात्री बस अचानक डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में छह यात्री घायल हुए हैं, जबकि कई अन्य को मामूली चोटें आईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस अचानक तेज आवाज के साथ डिवाइडर से टकराई और बेकाबू होकर पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि बस के अंदर बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और देखते ही देखते पूरे माहौल में अफरातफरी फैल गई। ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े और यात्रियों को सुरक्षित निकालने में जुट गए। थोड़ी ही देर में पुलिसकर्मी भी पहुंच गए और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जबकि अन्य यात्रियों को हल्की चोटों के कारण मौके पर ही प्राथमिक इलाज उपलब्ध कराया गया। पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर दूसरी बस की व्यवस्था कर यात्रियों को उनके गंतव्य की ओर रवाना किया। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। शुरुआती अनुमान है कि सड़क पर गड्ढे बचाने की कोशिश में बस का संतुलन बिगड़ गया होगा या फिर चालक को नींद की झपकी आ गई होगी। हालांकि अभी स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गनीमत रही कि हादसा तड़के सुबह हुआ, जब बस में यात्रियों की संख्या अपेक्षाकृत कम थी। अगर बस पूरी तरह भरी होती या हादसा दिन के समय होता तो स्थिति और भयावह हो सकती थी।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:42 pm

कांग्रेस ने राजस्थान में बनाई ओबीसी एडवाइजरी कमेटी:गहलोत,पायलट,डोटासरा सहित 31 नेता शामिल, 28 नेताओं को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया

कांग्रेस ओबीसी विभाग ने राजस्थान में ओबीसी एडवाइजरी काउंसिल का गठन किया है। एडवाइजरी काउंसिल में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व सीएम अशोक गहलोत, राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट, एआईसीसी सचिव धीरज गुर्जर, संयुक्त सचिव विजय जांगिड़ सहित 31 नेताओं को शामिल किया है। 28 नेताओं को विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है, इनमें सांसद बृजेंद्र ओला और उम्मेदाराम बेनीवाल को शामिल किया गया है। एडवाइजरी काउंसिल में 11 विधायकों, 8 पूर्व विधायकों, 5 प्रदेश पदाधिकारियों को शामिल किया गया है। 2 प्रदेश महासचिवों के साथ कांग्रेस ओबीसी विभाग के कन्वीनर हरसहाय यादव भी एडवाइजरी काउंसिल में शामिल हैं। कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जयहिंद ने स्टेट ओबीसी एडवाइजरी कमेटी और विशेष आमंत्रित सदस्यों की घोषणा की है। 3 पूर्व मंत्री, 5 ​पूर्व विधायक एडवाइजरी काउंसिल में जगह मिली3 पूर्व मंत्रियों, 5 पूर्व विधायकों और 2 पूर्व बोर्ड अध्यक्षों को भी शामिल किया है। पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना, सुखराम बिश्नोई और राजेंद्र चौधरी को काउंसिल में जगह मिली है। पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल, मनीषा पवार, जगदीश चंद्र शर्मा, हंगामी लाल मेवाड़ा और इंद्रराज गुर्जर भी काउंसिल का हिस्सा होंगे। इसके साथ ही, पूर्व बोर्ड अध्यक्ष महेंद्र गहलोत और सुनील परिहार को भी एडवाइजरी काउंसिल में शामिल किया गया है। कांग्रेस पदाधिकारी भी काउंसिल में एडवाइजरी काउंसिल में प्रदेश महासचिव राजेश चौधरी और गजेंद्र सिंह सांखला। प्रदेश सचिव भूरा राम सीरवी, कांग्रेस ओबीसी विभाग के कन्वीनर हरसहाय यादव, पूर्व प्रदेश सचिव हरीश यादव, ओबीसी विभाग के जिला अध्यक्ष गोविंद बंजारा, रिटायर्ड आईएस जस्साराम चौधरी को शामिल किया है। ओबीसी एडवाइजरी काउंसिल में 28 नेताओं को बनाया विशेष आमंत्रित सदस्य एडवाइजरी काउंसिल में शामिल 28 विशेष आंमत्रित सदस्यों में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ चंद्रभान, सांसद बृजेंद्र सिंह ओला और उम्मेदाराम बेनीवाल, विधायक रतन देवासी और मनीष यादव को शामिल किया है। पूर्व मंत्री लक्ष्मण सिंह रावत, शकुंतला रावत, शाले मोहम्मद, रामलाल जाट, पूर्व विधायक जीआर खटाना और सुचित्रा आर्य को शामिल किया है। कांग्रेस के मौजूदा और पूर्व पदाधिकारी शामिल प्रदेश महासचिव ललित तूनवाल, उपजिला प्रमुख प्रेम कुमार पाटीदार, कांग्रेस के प्रदेश सचिव मोहित सोनी, सुरेंद्र लंबा, पूर्व प्रदेश सचिव जगदीश वर्मा, पूर्व प्रदेश सचिव राजेश कुमावत, जयंती बिश्नोई शमा बानो, पूर्व बोर्ड अध्यक्ष मुकेश वर्मा और उर्मिला योगी,पीसीसी मेंबर शैलेंद्र यादव, पूर्व पीसीसी मेंबर बाबूलाल यादव, ओबीसी कांग्रेस की प्रदेश महासचिव संतोष डूडी, पूर्व बोर्ड अध्यक्ष पुखराज पाराशर, राजेंद्र सेन, यूथ कांग्रेस के पूर्व महासचिव सतपाल देवासी और सामाजिक कार्यकर्ता उदयवीर यादव शामिल हैं।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:42 pm

महिला ने सखी वन स्टॉप सेंटर में किया सुसाइड:दुपट्टे से लगाया फंदा, अस्पताल के बाहर परिजनों का प्रदर्शन

झालावाड़ के हाउसिंग बोर्ड इलाके में महिला बाल अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर पर मंगलवार को एक विवाहिता ने फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया। बुधवार को एसआरजी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के लिए परिजन पहुंचे, लेकिन उनकी मांगों पर सहमति नहीं बनने के कारण पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका। पुलिस के अनुसार भालता थाना क्षेत्र के एक गांव से एक युवक के साथ भागी विवाहिता को उसके ससुराल और पीहर पक्ष दोनों ने अपने पास रखने से इनकार कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने उसे झालावाड़ के सखी वन स्टॉप सेंटर में छोड़ दिया था। बताया गया कि युवती राजगढ़ (मध्यप्रदेश) की रहने वाली थी और उसकी शादी भालता थाना इलाके के एक गांव में हुई थी। वह पिछले डेढ़ साल से ससुराल में रह रही थी। अपनी बहन के यहां आने-जाने के दौरान वह एक युवक के साथ भाग गई थी। परिजनों की सूचना पर भालता पुलिस ने उसे डिटेन किया। युवती ने लड़के के साथ जाने की बात कही, लेकिन बाद में लड़के ने भी उसे अपने साथ रखने से मना कर दिया। ऐसी स्थिति में पुलिस उसे सखी वन स्टॉप सेंटर में छोड़कर चली गई, जहां उसने दुपट्टे से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना के समय वह कमरे में अकेली थी। एसआरजी अस्पताल में परिजन सुबह से ही धरने पर बैठे हैं। उनका आरोप है कि भालता पुलिस ने उन्हें विवाहिता को झालावाड़ लाने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी। परिजनों ने आरोपित लड़के के खिलाफ कार्रवाई और सखी सेंटर के स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। उनका कहना है कि सेंटर में उसे अकेला छोड़ दिया गया, जिससे उसने यह कदम उठाया। परिजनों ने स्पष्ट किया है कि उनकी मांगें पूरी होने के बाद ही पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:41 pm

महारैली को लेकर प्रयागराज नगर निगम में बैठक:9 अक्टूबर को लखनऊ में होगा बड़ा आंदोलन

उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर 9 अक्टूबर को लखनऊ में होने वाली महारैली की तैयारियों को लेकर प्रयागराज नगर निगम में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता महासंघ के कार्यवाहक अध्यक्ष राकेश अग्निहोत्री ने की। इसमें महामंत्री रमाकांत मिश्रा, कानपुर नगर निगम कर्मचारी एसोसिएशन के अध्यक्ष मुन्ना हजारिया और लखनऊ से सुधाकर मिश्रा भी उपस्थित रहे। पदाधिकारियों ने बताया कि लखनऊ में आयोजित होने वाली इस महारैली में प्रदेश भर से निकाय कर्मचारी शामिल होंगे। इस दौरान महासंघ की 13 सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाने का प्रयास किया जाएगा। सभी कर्मचारियों से बड़ी संख्या में महारैली में हिस्सा लेने की अपील की गई है।महासंघ ने आरोप लगाया कि निकाय कर्मचारियों की 13 सूत्रीय मांगों पर वर्ष 2017 से लगातार शासन द्वारा कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। नगर विकास मंत्री और प्रमुख सचिव के निर्देशों के बावजूद कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है।पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि पिछले 7-8 वर्षों में सैकड़ों पत्राचार, ज्ञापन, धरना-प्रदर्शन और सांकेतिक कार्यबंदियां की गईं, लेकिन शासन ने कर्मचारियों की लगातार उपेक्षा की। अब महासंघ को आंदोलन की राह पकड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है।बैठक में महासंघ के पदाधिकारियों के अतिरिक्त मनोज श्रीवास्तव (अध्यक्ष), प्रदीप (सफाई यूनियन नेता), बलराम पटेल (सफाई एकता संघ), कमल कुशवाहा, विवेक श्रीवास्तव, राजेश सिंह, वीरेंद्र खरे, राजा कुशवाहा, विशाल श्रीवास्तव, धर्मराज सिंह और लता (सफाई नायक) सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:40 pm

पीएम के जन्मदिन पर वनवासी बस्ती में नि:शुल्क मेडिकल कैंप:सैकड़ों ग्रामीणों ने उठाया आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का लाभ, दवाईयां बांटी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर बुधवार को भदोही के ग्राम सभा कंचनपुर की वनवासी बस्ती में एक नि:शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप स्वयंसेवी संस्था माय होम इंडिया की भदोही इकाई और कल्याण न्यूरो केयर हॉस्पिटल के संयुक्त प्रयास से लगाया गया। इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लेकर आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठाया। कैंप में सैकड़ों मरीजों की जांच की गई। बच्चों को बिस्किट वितरित किए गए, जबकि महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गईं। जांच के दौरान अधिकांश महिलाओं में खून की कमी, तथा कई मरीजों में एलर्जी, त्वचा रोग, सर्दी-खांसी और बुखार जैसी सामान्य समस्याएं पाई गईं, जिनका मौके पर ही उपचार किया गया। पूर्वांचल के जाने-माने न्यूरो विशेषज्ञ डॉ. पीयूष जायसवाल (एमबीबीएस, एमडी, एम्स नई दिल्ली) ने स्वयं वनवासी बस्ती पहुंचकर ग्रामीणों का इलाज किया। ग्रामीणों ने बड़े अस्पतालों के डॉक्टरों द्वारा गांव में आकर इलाज करने को एक महत्वपूर्ण सहायता बताया और इस प्रयास की सराहना की। इस सेवा कार्य में ग्राम प्रधान वतन दुबे और समाजसेवी संस्था माय होम इंडिया से सुशील कुमार मिश्रा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे, जिन्होंने आयोजन में सहयोग दिया। ग्रामीणों ने इस आयोजन को सेवा पर्व की सच्ची मिसाल बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब कई कॉर्पोरेट अस्पताल केवल अपने परिसर में कैंप लगाकर भीड़ जुटाते हैं, माय होम इंडिया और कल्याण न्यूरो केयर हॉस्पिटल द्वारा सीधे गरीब बस्तियों में जाकर सेवा करना सच्ची मानवता का परिचय है। ग्रामीणों के अनुसार, ऐसे प्रयास समाज में बदलाव लाते हैं और वंचितों के जीवन में नई उम्मीद जगाते हैं। डॉ. पीयूष जायसवाल ने बताया कि इस तरह के नि:शुल्क कैंप लगातार आयोजित किए जाते रहेंगे। उनका उद्देश्य वनवासी बस्तियों और अन्य पिछड़े स्थानों पर चिकित्सा सुविधा पहुंचाना है, जहां इसकी अत्यंत आवश्यकता है, ताकि गरीब और वंचित लोगों को निरंतर लाभ मिलता रहे।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:39 pm

पीएम मोदी के जन्मदिवस पर निवाड़ी में लगा रक्तदान शिविर:विधायक जैन और कलेक्टर ने किया सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ

निवाड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस मौके पर 'सेवा पखवाड़ा' की शुरुआत हुई। इसी कड़ी में निवाड़ी में जिला स्तरीय कार्यक्रम हुआ। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 01 में रक्तदान शिविर और मेडिकल चेकअप कैंप लगाया गया। विधायक अनिल जैन और कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने इसका शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रव्यापी 'सेवा पखवाड़ा' के शुभारंभ का सजीव प्रसारण भी देखा और सुना गया। 'सेवा ही संगठन का आधार है और सेवा ही राष्ट्र निर्माण का संकल्प' के विचार के साथ निवाड़ी जिले में इस पखवाड़े की शुरुआत हुई। ब्लड डोनेशन कैंप में 29 लोगों ने किया रक्तदान रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमें कुल 29 लोगों ने रक्तदान किया। निवाड़ी विधायक अनिल जैन और उनके बेटे रोहन जैन ने भी रक्तदान किया। इसके अलावा, जिला पंचायत सीईओ रोहन सक्सेना और सीएमएचओ डॉ. अनिल झमनानी ने भी रक्त दान किया। मेडिकल चेकअप कैंप में सीएमएचओ डॉ. अनिल झमनानी और उनकी मेडिकल टीम लोगों की जांच कर उन्हें सलाह दी।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:38 pm

बांदा में बकरा चोरी कर काटकर खाया, दो आरोपी गिरफ्तार:भेजा जेल, आरोपियों ने पड़ोसी का बकरा किया चोरी

उत्तर प्रदेश के बांदा के अतर्रा कोतवाली क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां दो युवकों ने पड़ोसी का बकरा चोरी कर उसे काटकर खाने का काम किया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नंगनेधी गांव निवासी राजेश ने 14 सितंबर को थाने में शिकायत दर्ज कराई। पड़ोसी सलीम और मनीष ने उसका बकरा चुरा लिया और काटकर खा गए। पुलिस जांच में आरोप सही पाया गया। पुलिस की कार्रवाई आरोपियों की तलाश कर गांव से ही गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों ने बकरा चोरी, काटने और खाने की बात कबूल की। एसपी पलाश बंसल ने बताया कि आरोपियों पर पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं। इनके खिलाफ पशु चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा कि यह मामला केवल चोरी का नहीं, बल्कि अवैध हथियार रखने का भी खुलासा करता है, इसलिए गंभीरता से कार्रवाई की गई।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:38 pm

मिर्जापुर को 26 अलीगढ़ को 6 प्वाइंट:प्रतापगढ़ में सब जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता, डीएम ने किया शुभारंभ

प्रतापगढ़ में राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हो गया है। जिला खेल कार्यालय में आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने किया। यह आयोजन खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश और उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल संघ के समन्वय से किया जा रहा है। जिला खेल अधिकारी पूनम लता राज ने जिलाधिकारी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया, जबकि उप खेल अधिकारी रंजीत यादव ने उन्हें बैज लगाया। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रयागराज से आए पूर्व राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी और राष्ट्रीय निर्णायक अशोक कुमार पांडे उर्फ अन्टू भैया का स्वागत पूर्व अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी और प्रशिक्षक सचिन शुक्ला ने बैज लगाकर किया। पहले 2 तस्वीरें देखिए... प्रतियोगिता का पहला मैच अलीगढ़ मंडल और मिर्जापुर मंडल के बीच खेला गया। इस मुकाबले में मिर्जापुर ने अलीगढ़ के 06 अंकों के मुकाबले 26 अंक अर्जित कर जीत हासिल की। अत्यधिक बारिश के कारण सुबह के सत्र के अन्य मैच नहीं हो सके, जिन्हें अब सायंकालीन सत्र में दूधिया रोशनी में खेला जाएगा। इस अवसर पर डॉ. शाहिदा (प्रबंधक एंजिल्स इंटर कॉलेज), सेवानिवृत्त क्रीड़ाधिकारी एम.एच. चौधरी, जिला व्यायाम शिक्षिका मंजू सिंह, अंतरराष्ट्रीय निर्णायक वॉलीबॉल राम शिरोमणि सिंह, समाजसेवी डॉ. शमीम, दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ शैलेन्द्र मिश्रा, राष्ट्रीय निर्णायक विनोद यादव (वॉलीबॉल), आत्रेय अकादमी के खेल शिक्षक विनीत मिश्रा, समाजसेविका शकुंतला शुक्ला, एथलेटिक्स प्रशिक्षक शोभनाथ यादव, खेलो इंडिया हॉकी प्रशिक्षक आशुतोष सिंह, कुश्ती प्रशिक्षक अरविंद कुमार, कबड्डी प्रशिक्षक जेपी यादव, फुटबॉल प्रशिक्षक बुद्ध प्रकाश, जिला क्रिकेट के आयोजन सचिव दुर्गेश तिवारी, जिम ट्रेनर विक्रम सिंह और निखिल राणा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी और क्रिकेट प्रशिक्षक आदित्य शुक्ला ने किया।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:38 pm

सरकारी जमीन कब्जाने फायरिंग की, 4 गिरफ्तार:मुरैना में व्यक्ति ने झाड़ियों में छिपकर पुलिस बुलाई; टीम ने पहुंचकर बचाया

मुरैना में हत्या का प्रयास करने वाले 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सरकारी जमीन कब्जाने के लिए व्यक्ति अपने साथियों को लेकर एक व्यक्ति को मारने गया था। तभी गाेली चलाईं, सामने वाले व्यक्ति ने झाड़ियों में छिपकर पुलिस को फोन लगाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसको बचाया। दरअसल चिन्नौनी थाना क्षेत्र के गांव गुजरना में सरकारी जमीन पर कब्जा को लेकर दस लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। इस घटना में व्यक्ति गोली लगने से बाल बाल बच गया। थाना पुलिस ने दस लोगों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था, पुलिस ने आज चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सरकारी जमीन पर कब्जा को लेकर हुआ विवादरविवार 14 सितम्बर को चिन्नौनी थाने के गुजरना गांव में रहने वाले बलबीर गुर्जर पहले से ही एक ढाई बीघा सरकारी जमीन पर कब्जा किए हुए हैं। वह लंबे समय से इस पर खेती कर रहा है। इस जमीन पर गांव के ही हंसराज गुर्जर की भी नजर थी। वह भी इस पर कब्जा करना चाहता था। इसी नीयत से रविवार को अपने दस साथियों के साथ शाम 5 बजे उस जमीन पर गया । जहां पहले से ही बलबीर गुर्जर काम कर रहा था । आरोपियों ने बलबीर को देखते हो गोलियां चलाना शुरू कर दिया। बलबीर में टीले के पीछे झाड़ियों छुपकर जान बचाई। पुलिस ने मौके पर जाकर बचायासरकारी जमानी पर कब्जा को लेकर हंसराज और उसके साथियों के द्वारा गोलीबारी की घटना के बाद बलबीर झाड़ियों में छुप गया और अपने फोन से चिन्नौनी थाना प्रभारी शंभुदयाल को फोन कर बचाने की विनती की। पुलिस टीम ने भी तुंरत रवाना होकर बलबीर को बचाया। पुलिस देख भागे आरोपीगोलीबारी कर रहे आरोपियों ने जैसे ही पुलिस पार्टी आते देखा वह भाग खड़ी हुई । बलबीर की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का प्रयास का मामला दर्ज किया था । चिन्नौनी थाना प्रभारी शंभुदयाल ने बताया कि हत्या के प्रयास के मामले में फरार आरोपी हंसराज , इंद्रजीत , बलदाऊ, रुस्तम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है शेष 6 अभी फरार है ।पकड़े गए आरोपियों से एक बंदूक तीन करते बरामद किए है ।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:37 pm

नशेबाज ने लहराया तमंचा, बोला-औकात में रहो, VIDEO:बीच सड़क में कार खड़ी करने का किया था विरोध, जमकर हुई पिटाई

सड़क के बीचों–बीच कार खड़ी कर नशेबाजी का विरोध करना जिम संचालक को महंगा पड़ गया। नशे में धुत युवक तमंचा लहराते हुए आया और बोला, कि औकात में रहो, वरना जान से मार दूंगा। गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद इलाकाई लोगों ने नशेबाज की जमकर धुनाई कर कार की तलाशी ली, जिसमें तलवार, हॉकी, शराब, बीयर की बोतल समेत एक अन्य युवक मिला। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ कल्याणपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई। साथियों के साथ कार में पी रहा था शराब नारामऊ, छोटा बांगर निवासी अनुज द्विवेदी ने बताया कि उनके जीजा अरुण कुमार मिश्रा की नानकारी, गुप्ता होटल के पास ब्रदर्स जिम है। अनुज ने बताया कि आज दोपहर वह अपनी कार से जिम जा रहे थे। जिम के पास इलाके का रहने वाला प्रशांत सिंह राठौर सड़क पर कार में शैलेंद्र, धर्मेंद्र सिंह राठौर व अन्य लोगों के साथ शराब पी रहा था। जिम के बाहर आकर की गाली गलौज उन्होंने कई बार हॉर्न बजाकर कार किनारे करने को कहा, लेकिन वह नहीं हटे। जिसके बाद उन्होंने गाड़ी से उतर कर विरोध जताया। अनुज ने बताया कि कुछ देर बाद वह जिम के बाहर खड़े थे, तभी नशे में धुत प्रशांत तमंचा लहराते हुए जिम के बाहर आकर गाली–गलौज करने लगा। जिसके बाद इलाकाई लोगों ने तमंचा छीनकर उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज की एफआईआर मारपीट होते देख उसके साथी मौके से फरार हो गए, आक्रोशित लोगों ने उसकी कार की तलाशी ली, जिसमें उसका एक साथी नशे में धुत मिला। इसके साथ ही कार में बीयर, शराब की बोतल, तलवार, हॉकी मिली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को पकड़ कर थाने ले आई। कल्याणपुर थाना प्रभारी अजय प्रकाश ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:36 pm

'मां' शब्द के आकार में तैयार हो रहा नमो उपवन:जबलपुर में नर्मदा किनारे रोपे 6 हजार 990 पौधे, परिक्रमावासियों के लिए होगा आश्रय स्थल

जबलपुर के बरगी में नर्मदा किनारे महाकौशल का पहला मियावाकी पद्धति से जंगल तैयार हो रहा है। इसका नाम 'नमो उपवन' रखा है। करीब 26 हजार वर्गफीट में फैले जंगल को 'मां' शब्द का आकार दिया जा रहा है। ग्राम सगड़ा झपनी में तैयार हो रहे इस जंगल में अब तक 6 हजार 990 पौधे लगाए जा चुके हैं। ये पौधे 2 से 3 साल में पूरी तरह से विकसित हो जाएंगे। बुधवार को बरगी विधायक नीरज सिंह, कलेक्टर राघवेंद्र सिंह, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक गेहलोत, जिला पंचायत अध्यक्ष आशा मुकेश गोटिया, उपाध्यक्ष विवेक पटेल, जनपद पंचायत जबलपुर के अध्यक्ष चंद्र किरण गिरी सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने पौधारोपण किया। प्रदेश का पहला मियावाकी पद्धति का जंगलप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से प्रारंभ हुए सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत जबलपुर जिले ने एक नवाचार के तौर पर मियावाकी पद्धति से नमो उपवन के विकास की शुरुआत की गई है। यह पूरे प्रदेश में संभवत: अनूठा कार्यक्रम है। नवाचार के तहत नर्मदा किनारे बसे बरगी विधानसभा के ग्राम पंचायत सगड़ा झपनी गांव को चुना है। नर्मदा भक्तों के लिए आश्रय स्थल बनेगादरअसल, नर्मदा परिक्रमा पथ पर नर्मदा भक्तों के लिए आश्रय स्थल के लिए चिंह्नित भूमि में से करीब 26 हजार वर्ग फुट पर नमो उपवन को विकसित किया जा रहा है। बुधवार को सेवा पखवाड़ा के पहले दिन पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्या है मियावाकी पद्धतिमियावाकी पद्धति एक वैज्ञानिक पौधारोपण तकनीक है, जिसे जापान के प्रसिद्ध वनस्पति वैज्ञानिक डॉ. अकीरा मियावाकी ने विकसित किया। इस पद्धति का उद्देश्य प्राकृतिक वनों की तरह घने, आत्मनिर्भर और जैव विविधता से परिपूर्ण जंगल तैयार करना है। इस पद्धति में भूमि की गहरी खुदाई कर उसमें जैविक खाद, गोबर खाद और कम्पोस्ट मिलाया जाता है। फिर 3 पौधे प्रति वर्ग मीटर की घनत्व से विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए जाते हैं। नियमित सिंचाई, मल्चिंग और रखरखाव के कारण 2-3 वर्षों में पौधे पूरी तरह विकसित होकर घना जंगल तैयार कर देते हैं। माँ शब्द के आकार का है नमो उपवनग्राम सगड़ा झपनी में नमो उपवन का निर्माण नर्मदा परिक्रमावासी के आश्रय के लिए पहाड़ी पर बनाया जा रहा है। कुल सात एकड़ के इस पूरे क्षेत्र में तार फेंसिंग कर दी गई है। 26 हजार वर्ग फीट में मियावाकी तकनीक से पौधे रोपे जा चुके हैं। इनमें सीताफल, नीम, जामुन, आम, अर्जुन, गुलमोहर, इमली, कदम, गुलर, शिशम प्रजाति के 2 हजार 330 पौधे, कचनार, झारूल, करंजी, आवंला, मौलश्री, अमलतास, कनेर (पीला), टीकोमा, बाटलब्रश, बेल प्रजाति के 2 हजार 330 पौधे रोपे गए। जबकि चांदनी, चमेली, मधुकामनी, कनेर (लाल), मोगरा, मेंहदी, गंधराज, मधुमालती, कलिंद्रा, देसीरोज प्रजाति के भी 2 हजार 330 पौधे लगाए गए। कुल 6 हजार 990 पौधे मियावाकी पद्धति से रोपित किए जा चुके हैं। विपरीत परिस्थितियों में की खुदाईपहाड़ी पर ढलान और कठोर चट्टानों वाली इस भूमि पर विशेष प्रयास ग्रामीणों के साथ मिलकर सरपंच और अन्य अधिकारियों ने किए हैं। जिला पंचायत के CEO अभिषेक गेहलोत ने बताया- विपरीत परस्थितियों में चुनौतियां का सामना करते हुए पौधारोपण के लिए गड्‌ढे कराए हैं। पौधारोपण में स्थानीय स्तर पर निर्मित किए गए जीवामृत का उपयोग किया जा रहा है। भविष्य की योजनाभविष्य में यहां पर नर्मदा परिक्रमा वासियों के लिए आश्रय स्थल का निर्माण किया जाएगा। सर्व सुविधायुक्त नमो उपवन का लाभ नर्मदा परिक्रमावासी के साथ-साथ जिले के नागरिकों को पर्यटन के रूप मिल सकेगा। भविष्य में इस स्थान पर आजीविका मिशन से 'होम स्टे', गौशाला भी विकसित किए जाएंगे।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:35 pm

गिरिडीह में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़:तीन गिरफ्तार, भारी मात्रा में विदेशी शराब और उपकरण बरामद

गिरिडीह में एक अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस ने धनवार थाना क्षेत्र के डोमायडीह गांव में मंगलवार को यह कार्रवाई की, जिसमें तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया और भारी मात्रा में शराब तथा उपकरण बरामद किए गए। एसपी डॉ. बिमल कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह अभियान चलाया गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद खोरीमहुआ के नेतृत्व में गठित छापामारी दल ने डोमायडीह स्थित एक नवनिर्मित मकान में दबिश दी। यहां से पैकिंग और लेबलिंग करते हुए दो व्यक्तियों को मौके से गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त, निगरानी कर रहे एक अन्य व्यक्ति को भी पकड़ा गया। पूछताछ में सिकन्दर साव का नाम मुख्य संचालक के रूप में सामने आया है, जो पहले से ही अवैध शराब कारोबार में शामिल रहा है। पुलिस ने मौके से विभिन्न ब्रांड की भारी मात्रा में विदेशी शराब, पैकिंग सामग्री, स्टिकर, अल्कोहल मापने की मशीन, दो बड़े ड्रम, लगभग 100 लीटर शराब जैसा पदार्थ और करीब 250 खाली बोतलें जब्त कीं। इसके अलावा, एक होंडा हॉर्नेट मोटरसाइकिल भी बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 4 लाख रुपए बताई गई है। फरार मुख्य संचालक सिकन्दर साव की तलाश तेज कर दी गई है।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:35 pm

राइजिंग राजस्थान एमओयू प्रगति की समीक्षा बैठक:प्रभारी सचिव ने अधिकारियों से ली जानकारी, समन्वय के साथ काम करने पर जोर दिया

राइजिंग राजस्थान इनवेस्टमेंट समिट में हुए समझौता ज्ञापनों (एमओयू) के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा के लिए आज फलौदी में बैठक हुई। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रभारी सचिव रोहित गुप्ता और जिला कलेक्टर श्वेता चौहान की अध्यक्षता में हुई। प्रभारी सचिव रोहित गुप्ता ने निवेशकों से संबंधित भू-संपरिवर्तन, भूमि आवंटन और अन्य लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इन प्रकरणों के त्वरित निस्तारण और उनके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलेक्टर श्वेता चौहान ने सभी विभागों को निवेश को गति देने के लिए आपसी समन्वय के साथ कार्य करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इससे एमओयू के तहत प्रस्तावित परियोजनाओं का शीघ्र क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सकेगा। बैठक में उद्योग महाप्रबंधक अंजुला आसदेव, रीको क्षेत्रीय प्रबंधक महेश पटेल सहित अन्य अधिकारी और उद्योगपति उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:34 pm

करनाल में ट्रेन से कटकर युवक की मौत:दो टुकड़ों में ट्रैक पर मिला शव, पहचान होना बाकी

करनाल में आज यानी बुधवार को ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। ट्रैक पर टुकड़ों में बंटी हुई लाश पड़ी मिली। मृतक के शरीर पर सिर्फ लोअर था और किसी भी तरह का कोई दस्तावेज नहीं मिला। इससे शव की पहचान करना मुश्किल हो गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से शिनाख्त करवाने का प्रयास किया लेकिन कोई पहचान नहीं हो सकी। घटना करनाल के तरावड़ी इलाके की है। जीआरपी करनाल में जांच अधिकारी रविंद्र ने बताया कि शव का आधा हिस्सा ट्रैक के एक तरफ था और बाकी हिस्सा दूसरी तरफ पड़ा था। शव की हालत इतनी खराब थी कि देखने वालों की रूह कांप गई। पुलिस ने शव के सभी हिस्सों को इकट्ठा कर एक जगह रखा और फिर करनाल मॉर्च्युरी हाउस भेज दिया। 72 घंटे में पहचान न होने पर होगा अंतिम संस्कारपुलिस का कहना है कि मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। शव के साथ कोई पहचान पत्र, मोबाइल या अन्य दस्तावेज नहीं मिला है। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई। अब मोर्चरी में शव को रखा गया है। अगर 72 घंटे में पहचान नहीं होती है तो नियमानुसार शव का अंतिम संस्कार करवा दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि मृतक की मौत ट्रेन से कटकर हादसे में हुई या फिर इसके पीछे कोई और वजह है। जांच अधिकारी का कहना है कि हर एंगल से जांच की जा रही है ताकि मौत के सही कारण का पता लगाया जा सके। पुलिस ने आसपास के थानों और गुमशुदगी दर्ज करवाने वालों को भी सूचना भेज दी है।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:34 pm

भगवान विश्वकर्मा सृष्टि के प्रथम शिल्पकार:भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष बोलीं- इनकी प्रेरणा से समाज में रचनात्मकता का भाव बना रहेगा

सीधी जिले में बुधवार को भगवान विश्वकर्मा जयंती मनाई गई। मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। यह आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक चला। कार्यक्रम में विश्वकर्मा महासभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। महासभा से जुड़े मुनिराज विश्वकर्मा, बबलू विश्वकर्मा और स्टेट मीडिया प्रभारी पुष्पेंद्र विश्वकर्मा ने समाज को संगठित रहने का संदेश दिया। विश्वकर्मा महासभा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पुष्पेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि दोपहर 1:00 से पूरे शहर में रैली निकाली गई है। 1 घंटे की रैली के बाद जिले के मानस भवन में भगवान विश्वकर्मा के विश्व निर्माण में उनकी क्या भूमिका रही है और विश्वकर्मा समाज के लोग उन्हें क्यों अपना आराध्य मानते हैं, इसके बारे में बताया गया है। इसके बाद भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति पर माल्यार्पण करके सभी को मिष्ठान वितरित किया गया। भगवान विश्वकर्मा सृष्टि के प्रथम शिल्पकार इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष पूनम सोनी भी मौजूद थीं। उन्होंने भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि का प्रथम शिल्पकार बताया और कहा कि उनकी प्रेरणा से समाज में नवाचार और रचनात्मकता का भाव बना रहेगा। पूरे जिले से सैकड़ों लोगों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से आए लोगों ने मानस भवन पहुंचकर सामूहिक पूजा की। यह रैली मानस भवन से शुरू होकर सम्राट चौराहा, गांधी चौराहा और शहर के अन्य प्रमुख मार्गों से गुजरी। रैली में युवाओं और श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:33 pm

करणीनगर में टिड्डी नियंत्रण प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न:किसानों को आईपीएम तकनीक और सरकारी योजनाओं की जानकारी मिली

फलोदी जिले के लोहावट तहसील के करणीनगर गांव में टिड्डी सह एकीकृत कीट प्रबंधन (आईपीएम) पर दो दिवसीय प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ। टिड्डी सह आईपीएम कार्यालय के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया। समापन अवसर पर, एपीपीओ भागीरथ सिंह, एसए विजय सिंह भाटी और एसए शोभा राम ने किसानों को खेतों में टिड्डी नियंत्रण मशीनों का प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्हें टिड्डी दल पर सरकार के नियंत्रण अभियान योजना के बारे में भी बताया। भारत सरकार के कृषि विभाग द्वारा किसान हितार्थ लॉन्च किए गए एनपीपीएस मोबाइल ऐप और उसके उपयोग पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम का समापन प्रभारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन आरएलसी आईपीएमसी जोधपुर के मुख्य अतिथि प्रमोद गौड़ ने किया था। टिड्डी एवं एकीकृत कीट प्रबंधन फलोदी के प्रभारी अश्विनी दवे ने अधिकारियों और किसानों का स्वागत किया। गौड़ ने किसानों को टिड्डियों की पहचान, उनके जीवन चक्र और नियंत्रण उपायों की विस्तृत जानकारी दी। विशेषज्ञों ने सरकारी कृषि योजनाओं, मृदा एवं बीज उपचार के महत्व के साथ-साथ कीट नियंत्रण के लिए जैविक और जैविक विधियों के उपयोग पर भी प्रकाश डाला।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:32 pm

प्राधिकरण ने सिक्का हाउस को जारी किया अंतिम नोटिस:15 दिन में सभी समस्याओं का निराकरण,  1 महीने में स्ट्रक्चरल ऑडिट कराया जाए

नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-78 ग्रुप हाउसिंग भूखंड जीएच-1सी सिक्का हाउस को अंतिम नोटिस जारी किया है। साथ ही वॉर्निंग दी कि 15 दिनों में नोटिस का जवाब दिया जाए और 1 महीने में बहुमंजिला भवन के स्ट्रक्चर ऑडिट के लिए प्राधिकरण में सम्मिलित पैनल में किसी एक कंपनी से करवाकर प्राधिकरण को अवगत कराए। अन्यथा की स्थिति में प्राधिकरण स्तर पर नियमानुसार एक्शन लिया जाएगा। यदि सोसाइटी में कोई अप्रिया घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी प्राधिकरण की नहीं होगी। प्राधिकरण ने बताया कि 18 जून 2025 को एक पत्र मिला था। जिसके तहत सोसाइटी में तहखाने के कॉलम्स व बीम से पानी लिकेज, लिफ्ट का रखरखाव, कामर्शियल ब्लाक में बैंक स्थापित करने , पार्किंग का आवंटन न करने व स्वीकृति मानचित्र के अनुसार विपरीत स्थल निर्माण किए जाने से संबंधित समस्याओं का निराकरण करायें जाने और स्ट्रक्चर ऑडिट करायें के संबंध में है। प्राधिकरण ने बताया कि काफी समय बीत जाने के बाद भी संबंधित बिल्डर की ओर से अब प्राधिकरण को अवगत नहीं कराया गया। यही नहीं नोटिस का जवाब तक नहीं दिया गया। ये बिल्डर की उदासीनता को दर्शाता है। ऐसे में बिल्डर को अंतिम नोटिस जारी किया जा रहा है। जिसके तहत 15 दिनों के अंदर परियोजनाओं में व्याप्त उपरोक्त समस्याओं का निराकरण कराना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही एक महीने में स्ट्रक्चर ऑडिट करवाकर रिपोर्ट प्राधिकरण में सब्मिट की जाए।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:30 pm

पुलवामा में मारे गए लोगों का किया श्राद्ध:अलीगढ़ में हिंदू महासभा ने विधि विधान से किया तर्पण, मेयर-विधायक समेत जनप्रतिनिधि हुए शामिल

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए बुधवार को उनका श्राद्ध किया गया। अखिल हिंदू महासभा के बैनर तले श्राद्ध और तर्पण कार्यक्रम का आयोजन बी दास कंपाउंड स्थित मां बगलामुखी मंदिर में किया गया। महामंडलेश्वर डॉ अन्नपूर्णा भारती पुरी विधि विधान से श्राद्ध प्रक्रिया को पूरा कराया। इसमें शहर के विभिन्न जनप्रतनिधि भी शामिल हुए और उन्होंने पूरी आस्था के साथ श्राद्ध और तर्पण प्रक्रिया को पूरा किया और आतंकी हमले में जान गंवाने वालों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। जनप्रतनिधियों ने किया तर्पण आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए शहर के विभिन्न जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। उन्होंने विधि विधान से श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लिया और मृतकों की आत्मा की शांति और उनकी मुक्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। मेयर प्रशांत सिंघल, कोल विधायक अनिल पराशर, एमएलसी डॉ मानवेंद्र सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजीव शर्मा समेत विभिन्न लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए। महामंडलेश्वर ने कहा कि इस्लामिक आक्रांताओं ने हमला करते हुए 27 बहनों के माथे का सिंदूर उनसे छीना था। यह हमला देश को झझकोर देने वाला था। पाकिस्तान के साथ कभी नहीं होगी मित्रता महामंडलेश्वर ने विधि विधान से तर्पण कार्यक्रम को पूरा कराया। जिसके बाद उन्होंने कहा कि इस्लामिक आक्रांताओ ने देश की बेटियों के सिंदूर को छीना था। जिसका बदला देश की दो बेटियां ने लिया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर जैसे मिशन के जरिए लगातार आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। जिससे दुबारा भविष्य में कोई आतंकी देश की ओर देखने की हिम्मत न कर सके। महासभा के अशोक पांडेय ने बताया कि विधि विधान से जनप्रतनिधियों ने सारी प्रक्रिया को पूरा किया।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:30 pm

प्रयागराज के IIIT में AI पर फोकस:कृत्रिम बुद्धिमता आधारित मंच एवं नवाचार केंद्र स्थापित, डिजिटल की तरफ आगे बढ़ रहा संस्थान

प्रयागराज के IIIT यानी भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ने नवाचार और अनुसंधान को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। झलवा परिसर में स्थित सेंटर फॉर इंटेलिजेंट रोबोटिक्स (CIR) में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, अभियांत्रिकी और गणित की शिक्षा के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित मंच - एसटीईएम एवं नवाचार केंद्र स्थापित किया गया है । यह केंद्र एसटीईएमलर्न.एआई के सहयोग से स्थापित किया गया है। बुधवार को इस केंद्र का उद्घाटन अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो. टीजी सीताराम द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उन्होंने ट्रिपलआईटी प्रयागराज और एसटीईएमलर्न.एआई के संयुक्त प्रयासों की सराहना की और कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के अनुरूप ऐसे प्रयास नवाचारकों और सृजनकर्ताओं को प्रोत्साहित करने में अहम हैं। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, डेटा साइंस, कोडिंग एवं कम्प्यूटेशनल थिंकिंग, डिजाइन थिंकिंग, एआर/वीआर और ड्रोन टेक्नोलॉजी जैसी उभरती तकनीकों को भारत के भविष्य के नवाचार तंत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। डिजिटल कंटेंट निर्माण के लिए तैयार रही व्यवस्था कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्थान के निदेशक प्रो. मुकुल एस. सुतावाने ने कहा कि यह केंद एक अत्याधुनिक सुविधा के रूप में नवाचार और उत्कृष्टता को बढ़ावा देगा। यह न केवल छात्रों और फैकल्टी के लिए हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग, वर्कशॉप और सहयोगी अनुसंधान का मंच बनेगा, बल्कि इसमें प्रोटोटाइप विकास, डिजाइन-थिंकिंग, प्रयोगशाला उपकरणों की सुविधा तथा डिजिटल कंटेंट निर्माण के लिए भी समर्पित स्थान उपलब्ध होगा। प्रो. जीसी नंदी, सेंटर फॉर इंटेलिजेंट रोबोटिक्स प्रमुख ने 2001 में स्थापित एआई और रोबोटिक्स प्रयोगशाला की यात्रा को साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार यह अब सेंटर फॉर इंटेलिजेंट रोबोटिक्स में विकसित हो चुका है। डॉ. मंदार एस. कार्यकर्ते, कुलसचिव ने कहा कि एसटीईएम (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग,मैथमेटिक्स) शिक्षा को कक्षा 1 से 12 तक पहुंचाना आवश्यक है, और इसके लिए तकनीकी संस्थानों व उद्योग जगत का सहयोग भविष्य की पीढ़ी को आकार देने में परिवर्तनकारी भूमिका निभा सकता है। कार्यक्रम में डॉ. सूर्य प्रकाश (सहायक प्राध्यापक, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार अभियांत्रिकी विभाग) ने सेंटर फॉर इंटेलिजेंट रोबोटिक्स की इंडस्ट्री–अकादमिक सहयोग, उन्नत अनुसंधान और स्किल डेवलपमेंट संबंधी दृष्टि को रेखांकित किया। विशेष अतिथियों में के निदेशक प्रवीन गडेली, संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक वर्श्नेय तथा भुवनेश कुलकर्णी उपस्थित रहे। उन्होंने इस सहयोग को नवाचार, कौशल विकास और उद्यमिता को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण पहल बताया।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:30 pm

केंद्रीय कर्मशाला में सिटी कमिश्नर ने की विश्वकर्मा पूजा:अल्लापुर स्थित नवनिर्मित जोनल कार्यालय का किया निरीक्षण

प्रयागराज नगर निगम की केंद्रीय कर्मशाला में बुधवार को भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर नगर आयुक्त साई तेजा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने विधि-विधान से पूजा कर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं। पूजा-अर्चना के बाद, नगर आयुक्त साई तेजा ने अल्लापुर स्थित नवनिर्मित जोनल कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने अवर अभियंता को निर्देश दिए कि कार्यालय के सभी कमरों में नेमप्लेट और बाहर साइनबोर्ड लगाए जाएं, जिससे कार्यालय का संचालन सुचारू हो सके। निरीक्षण के दौरान, नगर आयुक्त ने मुख्य अभियंता को हैजा अस्पताल परिसर के जर्जर भवन और शौचालय को ध्वस्त कर नया निर्माण करने की योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने पुराने कूड़ा अड्डे को भी हटाने के आदेश दिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्यालय परिसर में खड़ी गाड़ियों की नियमित धुलाई और खराब वाहनों की मरम्मत कराने के निर्देश भी दिए। नगर आयुक्त ने रैन बसेरा का भी निरीक्षण किया। उस समय वहां कोई आगंतुक मौजूद नहीं था। उन्होंने मौके पर उपस्थित केयरटेकर को साफ-सफाई और रखरखाव के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त राजीव शुक्ला, मुख्य अभियंता डी.सी. सचान और अवर अभियंता राम सक्सेना भी उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:29 pm

बलरामपुर में अवैध क्लीनिक संचालक पर FIR दर्ज:हेल्थ केयर हॉस्पिटल एंड डेंटल क्लीनिक सील, दवा व उपकरण जब्त

बलरामपुर में अवैध रूप से संचालित एक हेल्थ केयर हॉस्पिटल एंड डेंटल क्लीनिक के संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई में नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित इस क्लीनिक को सील कर दिया गया है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ) डॉ. संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि 11 अगस्त को की गई छापेमारी के दौरान क्लीनिक बिना किसी वैध पंजीकरण के संचालित पाया गया। संचालक डॉ. अजय कुमार पांडेय मौके पर खुद को डॉक्टर बताकर मरीजों का इलाज कर रहे थे। लेकिन वे कोई वैधानिक प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं कर सके। निरीक्षण के दौरान क्लीनिक में डेंटल कुर्सी, बेड, दवाइयां और अन्य चिकित्सकीय उपकरण मिले। उस समय कई मरीज भी इलाज के लिए मौजूद थे, जिससे यह पुष्टि हुई कि क्लीनिक नियमित रूप से चल रहा था। डॉ. अजय कुमार पांडेय के खिलाफ मेडिकल काउंसिल एक्ट 1956 की धारा 15(3) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने क्लीनिक को तत्काल सील कर दिया है। कुछ दवाइयां व उपकरण जब्त कर लिए हैं।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:28 pm

माध्यमिक शिक्षक संघ का 58वां प्रांतीय सम्मेलन:पूर्व अध्यक्ष संजय पचौरी को जिला संयोजक नियुक्त किया गया

मथुरा में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के 58वें प्रांतीय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बुधवार को किशोरी रमण इंटर कॉलेज में अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पदाधिकारी वीरेंद्र उपाध्याय ने की, जबकि मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी सुरेश कुमार त्रिपाठी रहे। बैठक में आगरा, अलीगढ़ और कानपुर मंडल के साथ कुल 10 जिलों के जिलाध्यक्ष, जिलामंत्री, मंडलीय अध्यक्ष-मंत्री एवं अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। सम्मेलन की रूपरेखा तय करते हुए मथुरा के पूर्व अध्यक्ष संजय पचौरी को जिला संयोजक नियुक्त किया गया। उन्होंने सभी से तन-मन-धन से सहयोग की अपील की। बैठक में विभिन्न जनपदों के पदाधिकारियों ने सम्मेलन की सफलता हेतु पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। औरैया के जिलाध्यक्ष संध्येश सेंगर ने एक लाख रुपये सहयोग राशि की घोषणा की। वहीं शिक्षक नरेंद्र गुप्ता ने 50 हजार और शिक्षक बृजभूषण चौहान ने 25 हजार रुपये देने की घोषणा की। प्रांतीय महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा एवं जिला मंत्री अनिल सिंह छौंकर ने संयुक्त रूप से बैठक का संचालन किया। इस अवसर पर पूर्व एमएलसी जगवीर किशोर जैन, पूर्व एमएलसी प्रमोद मिश्रा, प्रांतीय कोषाध्यक्ष मुकेश शर्मा, प्रधानाचार्य परिषद अध्यक्ष डॉ. मनवीर सिंह, प्रांतीय मंत्री कमलेश शर्मा, देवेंद्र यादव, भीष्म भद्र लवानिया, दिलीप आमोरिया सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे। प्रांतीय एवं जिला कार्यकारिणी के अनेक सदस्य, प्रधानाचार्य, शिक्षक और पदाधिकारीगण भी बैठक में उपस्थित हुए और सम्मेलन की सफलता के लिए योगदान देने का संकल्प लिया।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:27 pm

जालौन में TET अनिवार्यता के खिलाफ शिक्षकों का प्रदर्शन:पीएम मोदी के नाम सौंपा ज्ञापन, TET परीक्षा थोपना अनुचित

जालौन के उरई स्थित कलेक्ट्रेट में बुधवार को बड़ी संख्या में यूनाइटेड टीचर एसोसिएशन (यूटा) के नेतृत्व में बड़ी संख्या में शिक्षकों ने एकजुट होकर TET की अनिवार्यता के खिलाफ सड़कों पर उतर आए। उरई के कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचे शिक्षकों ने सरकार के इस निर्णय को काला कानून बताते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री के नाम डीएम के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों का भविष्य अधर में लटका शिक्षकों ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि सरकार द्वारा अनिवार्य किए गए TET नियम से हजारों शिक्षकों का भविष्य अधर में लटक गया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वर्षों तक सेवा देने वाले शिक्षक अब इस नियम की वजह से असुरक्षा की स्थिति में पहुंच गए हैं। शिक्षक नेताओं का कहना था कि जब वे लंबे समय से विद्यालयों में सेवा दे रहे हैं। शिक्षण कार्य कर रहे हैं, तो फिर उनके लिए अलग से TET परीक्षा थोपना अनुचित है। शिक्षा व्यवस्था में भी अस्थिरता शिक्षकों ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन में स्पष्ट रूप से मांग की कि TET की अनिवार्यता को तुरंत समाप्त किया जाए। पहले से नियुक्त शिक्षकों को इससे मुक्त किया जाए। उनका कहना था कि यह नियम न केवल शिक्षकों के साथ अन्याय है बल्कि शिक्षा व्यवस्था में भी अस्थिरता पैदा करेगा। प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द ही इस फैसले को वापस नहीं लिया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बावजूद यदि उनकी आवाज अनसुनी रही तो वह बड़े पैमाने पर आंदोलन की रणनीति अपनाने के लिए बाध्य होंगे। अनुभव और वर्षों की सेवा को नजर अंदाज न किया जाए इस दौरान टीचर यशा राजपूत ने कहा कि हम सरकार से अपील करते हैं कि हमारे अनुभव और वर्षों की सेवा को नजर अंदाज न किया जाए। TET जैसे नियम थोपकर शिक्षकों का मनोबल तोड़ा जा रहा है। वहीं, यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नृपेन्द्रदेव राम ने कहा कि सरकार का यह निर्णय शिक्षकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। यदि यह कानून वापस नहीं लिया गया तो हम लोग चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन के दौरान शिक्षक TET अनिवार्यता वापस लो, शिक्षकों का अपमान बंद करो जैसे नारे लगाते हुए सरकार से अपनी मांगें मानने का दबाव बनाते रहे।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:27 pm

केंद्रीय कानून मंत्री ने चलाई साइकिल:23 नवम्बर को बीकानेर से ओसियां तक साइकिल रैली, टूर डी थार केम्पेन की शुरूआत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने पॉलिटेक्निक कॉलेज से जूनागढ़ तक साइकिल रैली में हिस्सा लिया। खुद मेघवाल ने करीब तीन किलोमीटर तक साइकिल चलाई। इस मौके पर प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिन पर 75 साइक्लिस्ट साथ रहे। बीकानेर से ओसियां तक तीन सौ किलोमीटर की साइकिल यात्रा 23 नवम्बर को होगी। इस मौके पर केन्द्रीय कानून मंत्री ने कहा कि पूरे विश्व में कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए साइकिलिंग को प्रमोट किया जा रहा है। वे जब कॉलेज में थे तब भी साइकिल से ही कॉलेज आया जाया करते थे। जब सांसद बने तो दो साल तक निवास से संसद तक और संसद से निवास तक साइकिल से ही आए और गए। 23 नवंबर को ''टूर डी थार'' साइकिल रैली केंद्रीय कानून मंत्री मेघवाल ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त साइकिल रैली ''टूर डी फ्रांस'' और ''टूर डी स्विस'' की तर्ज पर ''टूर डी थार'' साइकिल रैली का आयोजन आगामी 23 नवंबर को बीकानेर में प्रस्तावित है। खास बात ये कि इस साइकिल रैली की शुरुआत नौरंगदेसर में उसी स्थान से होगी जहां वर्ष 2023 में पीएम नरेंद्र मोदी के बीकानेर आगमन पर साइकिलिस्टों ने प्रधानमंत्री को नौरंगदेसर में एस्कॉर्ट किया था। केन्द्रीय कानून मंत्री ने बताया कि ''टूर डी थार'' साइकिल रैली भारत माला पर बीकानेर के नौरंगदेसर से जोधपुर के ओसियां तक 300 किलोमीटर की होगी। इससे बीकानेर को अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन नक्शे पर स्थापित करने का मौका मिलेगा । इससे फिट इंडिया का मैसेज भी जाएगा। साइकिल भी प्रमोट होगी और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी जाएगा। उन्होने बताया कि इस साइकिल रैली में दुनिया भर से साइक्लिस्ट हिस्सा लेंगे। 100, 200 और 300 किलोमीटर के लिए अलग अलग रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:27 pm

सकलडीहा रजवाहा में घास, टेल तक नहीं पहुंच रहा पानी:सिंचाई बाधित होने से किसान परेशान, अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप

चंदौली के सकलडीहा राजवाहा में घास उग जाने के कारण टेल तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। इससे धान की फसल की सिंचाई बाधित हो रही है, जिससे किसानों में भारी आक्रोश है। शिकायत के बावजूद सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सकलडीहा राजवाहा क्षेत्र का एक प्रमुख सिंचाई स्रोत है, जिससे दर्जनों माइनर और सैकड़ों गांवों के हजारों एकड़ खेतों की सिंचाई होती है। वर्तमान में धान की फसल लगी हुई है और किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए पानी की सख्त आवश्यकता है। किसान बच्चा सिंह, पनारू सिंह, राजेंद्र सिंह और श्यामसुंदर सिंह ने बताया कि राजवाहा में अत्यधिक घास उग जाने से पानी का बहाव रुक गया है और वह खेतों तक नहीं पहुंच पा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि हर वर्ष राजवाहा की सफाई के लिए शासन से बजट आता है, लेकिन विभाग कागजों में सफाई दिखाकर राशि का गबन कर लेता है। किसानों ने जिलाधिकारी से तत्काल राजवाहा की सफाई कराने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सफाई नहीं कराई गई, तो वे एक बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस संबंध में जूनियर इंजीनियर (जेई) इंद्रबहादुर यादव ने बताया कि मौसम साफ होने पर राजवाहा की सफाई कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए ठेकेदार को निर्देश दे दिए गए हैं।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:27 pm

माऊरबोझ कंपोजिट विद्यालय पहुंचे सांसद राजीव राय:निजी स्कूलों के बीच सरकारी विद्यालय का उत्कृष्ट प्रदर्शन, सांसद निधि से विकास

मऊ में घोसी लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजीव राय ने हाल ही में माऊरबोझ स्थित कंपोजिट विद्यालय का दौरा किया। वे यहां पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। विद्यालय की बुनियादी सुविधाओं, छात्र संख्या और भौतिक परिवेश को देखकर सांसद काफी प्रभावित हुए। सांसद राजीव राय ने कहा कि निजी विद्यालयों के बढ़ते चलन के बावजूद, माऊरबोझ का यह सरकारी कंपोजिट विद्यालय प्रधानाचार्य और शिक्षकों के अथक प्रयासों से जिले का सर्वश्रेष्ठ सरकारी विद्यालय बन गया है। यहां 650 से अधिक छात्रों ने प्रवेश लिया है और उन्हें बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं। प्रोत्साहन के तौर पर सांसद ने विद्यालय में वृक्षारोपण किया, शिक्षकों और छात्रों से संवाद किया। उन्होंने अपनी सांसद निधि से अतिरिक्त निर्माण, स्मार्ट क्लास और कंप्यूटर लैब के लिए स्वीकृति प्रदान की। सांसद की यह पहल न केवल विद्यालय के भौतिक परिवेश को सुधारेगी, बल्कि ऐसे अन्य विद्यालयों को भी नवीन प्रयासों के लिए प्रेरित करेगी।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:26 pm

खैरथल में पान की दुकान में लगी आग:शॉर्ट सर्किट से लाखों का सामान जला, कोई जनहानि नहीं

खैरथल के किशनगढ़ रोड स्थित हेमू कल्याणी चौक पर बुधवार देर रात एक पान की दुकान में भीषण आग लग गई। रोचवानी आरआर पान भंडार नामक इस दुकान में रात करीब 1:30 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण आग भड़की। देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे भीतर रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी भीषण थी कि आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया और घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। यदि समय रहते आग पर नियंत्रण नहीं किया जाता, तो आसपास की अन्य दुकानों और मकानों को भी भारी नुकसान हो सकता था। दुकान मालिक राहुल रोचवानी ने बताया कि इस आगजनी में लगभग 6 से 7 लाख रुपए का सामान जलकर नष्ट हो गया है। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। इस अचानक हुई घटना से व्यापारियों और स्थानीय लोगों में चिंता का माहौल है। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि बिजली के तारों की जांच और शॉर्ट सर्किट की घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:26 pm

हरियाणा IPS आस्था मोदी की CBI में एंट्री:SP की मिली जिम्मेदारी; अभी  पिता NIA डीजी रह चुके, अभी कैथल जिले में है तैनाती

हरियाणा की 2013 कैडर की आईपीएस आस्था मोदी की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) में एंट्री हो गई है। आस्था मोदी को प्रतिनियुक्ति पर सीबीआई में पुलिस अधीक्षक (SP) नियुक्त किया गया है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) द्वारा 12 सितंबर, 2025 को जारी आधिकारिक आदेश के अनुसार, उन्हें पांच वर्षों की प्रारंभिक अवधि या अगले आदेशों तक, जो भी पहले हो, इस पद पर नियुक्त किया जाएगा। वह पूर्व डीजी एनआईए और अतिरिक्त निदेशक सीबीआई वाईसी मोदी की बेटी हैं। यह नियुक्ति मोदी के करियर में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जिसने उन्हें भारत की सबसे प्रतिष्ठित जांच एजेंसियों में से एक के रूप में स्थापित किया है। हाई-प्रोफाइल और जटिल मामलों की जांच में अपनी भूमिका के लिए जानी जाने वाली सीबीआई को सक्षम अधिकारियों की अत्यंत आवश्यकता है, और मोदी के शामिल होने से एजेंसी की प्रभावशीलता में महत्वपूर्ण योगदान मिलने की उम्मीद है। यहां देखिए ऑर्डर... 5 महीने पहले कैथल की बनी थी एसपी करीब पांच महीने पहले ही आस्था मोदी को कैथल में एसपी की जिम्मेदारी सरकार की ओर से दी गई थी। वर्ष 2013 बैच की आईपीएस आस्था मोदी ने बुधवार को कैथल के 49वें एसपी के तौर पर कार्यभार संभाला था। आस्था मोदी पूर्व में भी 16 नवंबर 2017 से 20 नवंबर 2018 तक बतौर कैथल एसपी सेवाएं दे चुकी हैं। एसपी फतेहाबाद से कैथल एसपी के तौर पर ज्वाइन करने के बाद आईपीएस आस्था मोदी ने जिले में कानून व्यवस्था व महिला सुरक्षा तथा नशे की रोकथाम को प्राथमिकता देने की बात कही थी।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:26 pm

हांसी में नशे में धुत युवकों का हमला:सरपंच चुनाव को लेकर रंजिश, घोड़ा चौक पर हंगामा, दोनों काबू

हिसार जिले के हांसी शहर के व्यस्ततम क्षेत्र घोड़ा चौक पर बुधवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब मामनपुर गांव के संतलाल पर उसी के गांव के दो युवकों ने पत्थरों से हमला कर दिया। घटना के पीछे पंचायत चुनाव के समय से चली आ रही पुरानी रंजिश बताई जा रही है। रास्ता रोककर पत्थरों से हमला पीड़ित संतलाल ने बताया कि गांव के ही संजय और उसका एक अन्य साथी उसका पीछा करते हुए हांसी तक पहुंचे और घोड़ा चौक के पास उसे रोककर पत्थरों से हमला कर दिया। गनीमत रही कि उसे गंभीर चोट नहीं आई। संतलाल जान बचाने के लिए भागकर हांसी रेस्ट हाउस के पास बने पुलिस कमरे की तरफ दौड़ गया। इसके बावजूद दोनों युवक उसका पीछा करते रहे। दोनों युवक नशे में धुत थे मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने तुरंत शहर थाना चौकी को सूचना दी। थोड़ी ही देर में पीसीआर व बड़ी संख्या में पुलिस जवान मौके पर पहुंच गए और दोनों हमलावरों को काबू कर लिया। बताया जा रहा है कि दोनों युवक नशे में धुत थे। सरपंच चुनाव से आपसी रंजिश शहर थाना प्रभारी सदानंद ने बताया कि संतलाल और संजय के बीच सरपंच चुनाव से ही आपसी रंजिश चल रही है, जिसके कारण यह घटना हुई। पुलिस संतलाल के बयान दर्ज कर रही हैं और मामले में कार्रवाई की जा रही है। घटना के समय घोड़ा चौक पर दोनों पक्षों के बीच हुए हंगामे के चलते भारी भीड़ एकत्रित हो गई और कुछ देर तक रोड पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:26 pm

गोरखपुर विश्वविद्यालय में मनाया गया पीएम का जन्मदिन:डीडीयू ने 75 टीबी मरीज को लिया गोद, एनएसएस ने किया विशेष आयोजन

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस विशेष रूप से मनाया। यह कार्यक्रम लालडिग्गी स्थित राजकीय स्पर्श (दृष्टिबाधित) इंटर कॉलेज में 10 बजे से आयोजित हुआ। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन मुख्य अतिथि रहीं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के ऐतिहासिक निर्णयों का उल्लेख करते हुए कहा कि जिस रफ्तार से भारत की अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही है, उससे वर्ष 2047 तक भारत निश्चित रूप से एक विकसित राष्ट्र बन जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री लक्ष्मी शंकर जायसवाल ने की। उन्होंने विद्यार्थियों की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा और समाज सेवा दोनों में बच्चों को आगे बढ़ना चाहिए। दूसरा कार्यक्रम: गोरखपुर विश्वविद्यालय ने गोद लिए 75 टीबी रोगीपीएम के जन्म दिवस पर दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में एक और विशेष सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें विश्वविद्यालय परिवार ने 75 टीबी रोगियों को गोद लेने का संकल्प लिया, ताकि उनके स्वास्थ्य, पोषण और उपचार में सहयोग किया जा सके। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन के नेतृत्व में गुरु गोरक्षनाथ शोधपीठ सभागार में हुआ। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यह पहल “टीबी मुक्त भारत अभियान” को नई गति देगी और समाज निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी प्रो. दिव्या रानी सिंह ने टीबी रोगियों के लिए उचित पोषण की अहमियत बताई। वहीं उप जिला क्षय रोग अधिकारी ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर शिक्षकों, कर्मचारियों और शोधार्थियों की सक्रिय भागीदारी रही। प्रतिभागियों ने कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री को सच्ची श्रद्धांजलि और समाजहित की मिसाल है।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:26 pm

बाघ, तेंदुए के बाद मगरमच्छ की मौत:नर्मदापुरम में निम्भोरा के पास मृत मिला जलीय जीव, उम्र करीब ढाई साल

नर्मदापुरम में लगातार वन्यप्राणियों की मौत के मामले सामने आ रहे है। अब जलीय जीव मगरमच्छ की भी मौत हुई। बुधवार को सोहागपुर के पास निम्भोरा सिंघवाड़ा के पास नहर किनारे खेत में एक मगरमच्छ का बच्चा मृत अवस्था में मिला। सुबह 10.30 बजे वन विभाग के गश्ती दल को मगरमच्छ का बच्चा मृत अवस्था में दिखा। सूचना मिलते ही सनसनी फैल गई। फॉरेस्ट रेंजर सुमित पांडे मौके पर पहुंचे। कुछ देर बाद नर्मदापुरम से एसडीओ मानसिंह मरावी, एसटीआर के डॉक्टर गुरुदत्त शर्मा और डॉग स्क्वॉड दल मौके के लिए रवाना हुआ। घटना स्थल की सर्चिंग कराई गई। फिलहाल वन विभाग को मगरमच्छ की मौत में ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला, जिससे शिकार की आशंका हो। मृत मगरमच्छ का पोस्टमार्टम कराया गया है। जिसे निम्भोरा नर्सरी में जलाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 10.30 बजे सिंघवाड़ा निम्भोरा के पास नहर से फॉरेस्ट वनरक्षक फूलेन रंजन, चौकीदार सुरेश और महेंद्र के साथ गश्ती पर थे। तभी नहर किनारे खेत में मगरमच्छ का बच्चा मृत मिला। जिसकी उम्र करीब 2, ढाई साल है। सूचना पर फॉरेस्ट अफसर मौके पर पहुंचे। डीएफओ मयंक गुर्जर ने कहा मगरमच्छ की मौत हुई है। मृत्यु की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। शव करीब 2दिन पुराना है। शिकार जैसे कोई साक्ष्य नहीं मिले। जिससे शिकार की आशंका लगे। पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट में मृत्यु की पुष्टि हो पाएगी। बाघ का शिकार, तेंदुआ की करंट से हो चुकी मौतपिछले डेढ़ महीने में लगातार बाघ और तेंदुआ की मौत के मामले सामने आ रहे है। 12 अगस्त को एसटीआर के मढ़ई में एक बाघ की मौत हुई, जिसमें आपसी संघर्ष वजह बताई गई। 22 अगस्त को तवा नदी के बैकवाटर में बढ़ चापड़ा के पास शिकार हुआ बाघ का शव मिला। शिकारी बाघ का पंजा काटकर ले गए, जिसके शिकारी अभी तक नहीं पकड़ा पाए। इसके बाद पावर ग्रिड पथरौटा में एक तेंदुआ का शावक मृत मिला। बिजली करंट से तेंदुआ के शावक की मौत हुई।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:25 pm

जैतारण में रक्तदान शिविर आयोजित:मंत्री गहलोत ने रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया

जैतारण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं, समाजसेवियों और आमजन ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने रक्तदान के महत्व पर जोर देते हुए कहा, रक्तदान केवल दान नहीं, बल्कि यह जीवनदान है। प्रत्येक व्यक्ति को वर्ष में कम से कम दो बार रक्तदान करना चाहिए, ताकि जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध हो सके। यह दूसरों की जान बचाने के साथ-साथ रक्तदाता को भी शारीरिक और मानसिक ऊर्जा प्रदान करता है। मंत्री गहलोत ने रक्तदाताओं को मानवता के सच्चे रक्षक बताया और उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस जैसे प्रेरणादायी अवसर पर ऐसे जनहितकारी आयोजन समाज को नई दिशा देते हैं। यह शिविर लाल रक्त जिंदगी रक्षक सेवा संस्थान और SEDI संस्थान के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित हुआ। दोनों संस्थाओं की टीमों ने शिविर को सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। शिविर में युवाओं का उत्साह उल्लेखनीय था। कतार में खड़े लोगों ने रक्तदान को एक उत्सव के रूप में मनाया और इसे जीवनदान का संकल्प बताते हुए भविष्य में भी निरंतर रक्तदान करने का संकल्प लिया।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:25 pm

मुरादाबाद में स्कूल टाइम में चल रहे कोचिंग..ABVP का प्रदर्शन:अफसरों के संरक्षण में नियम तोड़ रहे कोचिंग वाले, ABVP ने दिया तीन दिन का अल्टीमेटम

मुरादाबाद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(ABVP) ने स्कूल टाइम में चल रहे कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। संगठन के पदाधिकारियों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा है। तीन दिन के बाद ऐसे कोचिंग संस्थानों पर कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने बुधवार को जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें जिले में संचालित निजी कोचिंग सेंटर्स की अनियमितताओं और शिक्षण नियमों की अवहेलना पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई गई। विद्यार्थी परिषद ने बताया कि जनपद में बड़े पैमाने पर कोचिंग संस्थान बिना मान्यता और पंजीकरण के संचालित हो रहे हैं। इन कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा मानकों का अभाव है। शुल्क में पारदर्शिता नहीं है। यहां पढ़ाने वाले शिक्षकों में पात्रता का अभाव है। यहां श्रम कानूनों की अनदेखी की जा रही है ओर सबसे बड़ी समस्या ये है कि ये कोचिंग संस्थान प्रदेश की स्कूलिंग व्यवस्था को खत्म करने पर आमादा हैं। नियमों को तोड़कर स्कूल टाइम में कोचिंग संस्थान चलाए जा रहे हैं। शहर में कुकरमुत्ते की तरह उगे कोचिंग संस्थान छात्रों को इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी कराने के नाम पर सुबह 8 बजे बुला लेते हैं और रात को 8 बजे तक इनकी कक्षाएं चलती हैं। एबीवीपी ने सवाल पूछा है कि यदि इस अवधि में छात्र कोचिंगों में रहते हैं तो स्कूल में उनकी उपस्थिति कैसे लगती है। यदि 75 फीसदी उपस्थिति का नियम लागू है तो फिर इन छात्रों की उपस्थिति वर्षभर स्कूल से गायब रहने के बावजूद स्कूलों में कैसे लग रही है। दरअसल ये पूरा धंधा कुछ बड़े अधिकारियों के संरक्षण में फलफूल रहा है। कोचिंग वालों से अपने संबंधों को निभाने के लिए इन अधिकारियों ने नियम कानून सब ताक पर रख छोड़े हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर मंत्री गौरव क्षत्रिय ने कहा कि निजी कोचिंग संस्थान नियमों को दरकिनार कर छात्रों का शोषण कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 3 दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो परिषद आंदोलन करेगी। ज्ञापन सौंपने वालों में महानगर सहमंत्री प्रसून माथुर, ऋषभ गौतम, राजा शर्मा, शिवा चहल, रॉबिन चौधरी, प्रतीक राघव, आयुष चौधरी, संजय दत्त, शिवम ठाकुर, प्रखर बंसल, तरुण पाल, रितिक, ऋषि खत्री, राघव कलरा, सुमित सैनी, हर्ष सक्सैना, रोहन रस्तोगी, अभिजीत मौर्य, विनायक अग्रवाल और कृष्ण अग्रवाल शामिल रहे।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:25 pm

पीएम मोदी के जन्मदिन पर अनूपपुर में लगा रक्तदान शिविर:सेवा पखवाड़ा की हुई शुरुआत, कार्यकर्ताओं ने किया 50 यूनिट ब्लड डोनेट

अनूपपुर में पीएम मोदी के जन्मदिन पर भाजपा कार्यालय में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया। साथ ही भारतीय जनता पार्टी की ओर से सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का भी शुभारंभ हुआ। यह 2 अक्टूबर तक चलेगा। मध्य प्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार, कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल भाजपा कार्यालय पहुंचे। कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों ने किया रक्तदान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कुल 50 यूनिट रक्तदान किया गया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि पीएम के 75वें जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा के तहत अनूपपुर के सभी मंडलों में स्वच्छता सहित विभिन्न कार्यक्रम हो रहे हैं। इन कार्यक्रमों में पार्टी के कार्यकर्ताओं और क्षेत्र की जनता ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित रक्तदान करने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं को जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार और भाजपा जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम द्वारा प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम ने कहा कि मध्य प्रदेश के कार्यकर्ताओं का सौभाग्य है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ही के दिन मध्य प्रदेश की धरती से कई जनकल्याणकारी कार्यों की शुरुआत कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम अपने विश्व के लोकप्रिय नेता मोदी जी के मार्गदर्शन में निरंतर समाज को संगठित कर कार्य करते रहेंगे।इस अवसर पर जिला चिकित्सालय की रक्तदान टीम पूरी तरह मौजूद रही

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:23 pm

रानी में अंडर-14 फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन:लड़कों में वरकाणा की टीम बनी चैंपियन, गर्ल्स में बालियान ने ट्रॉफी जीती

रानी में श्री पार्श्वनाथ जैन विद्यालय, वरकाणा में आयोजित चार दिवसीय अंडर-14 फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन हो गया। इस प्रतियोगिता में जिले के छात्र वर्ग से 28 टीमों और छात्रा वर्ग से 13 विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। वरकाणा की टीम बनी चैंपियन दोनों फाइनल मुकाबले पेनल्टी शूटआउट से तय हुए। छात्र वर्ग के फाइनल में श्री पार्श्वनाथ जैन विद्यालय, वरकाणा और राज पब्लिक स्कूल, कोट बालियान के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। निर्धारित समय तक बराबरी पर रहने के बाद मैच पेनल्टी शूटआउट में गया, जहां वरकाणा की टीम ने 5-4 से जीत दर्ज कर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। गर्ल्स में बालियान ने जीती ट्रॉफी वहीं, छात्रा वर्ग का फाइनल राज पब्लिक स्कूल, कोट बालियान और राजकीय उच्च प्राथमिक बालिका विद्यालय, लुणावा के बीच खेला गया। ये मैच भी पेनल्टी शूटआउट तक पहुंचा, जिसमें राज पब्लिक स्कूल, कोट बालियान ने 3-2 से विजय प्राप्त कर बालिका वर्ग की ट्रॉफी अपने नाम की। समापन समारोह में राष्ट्रकवि युगराज जैन, बाबूलाल मंडलेशा, भरत परमार, कांतिलाल मेहता (डायलाना), नथमल गांधी, उमेशचंद भंडारी, राजकुमार राठौड़ और भूराराम चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के संचालन एवं निर्णय में मुख्य निर्णायक एवं चयनकर्ता मंडल का विशेष योगदान रहा।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनीत चतुर्वेदी, सीईओ अमिता गांधी, प्रशासक दिनेश चौधरी और कॉलेज प्राचार्य डॉ. सचेंद्र बोहरा मौजूद थे। अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए और खिलाड़ियों को खेलों में निरंतर उत्कृष्टता के लिए प्रेरित किया। समारोह तालियों की गड़गड़ाहट और विजयी खिलाड़ियों के उत्साहपूर्ण नारों के बीच संपन्न हुआ।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:23 pm

पीएम मोदी का जन्मदिन 'सेवा पखवाड़ा' के रूप में मना:आबूरोड में रक्तदान शिविर, आबू पर्वत पर स्वच्छता और वृक्षारोपण कार्यक्रम

भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 'सेवा पखवाड़ा' के तहत मनाया। इस मौके पर आबूरोड में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जबकि आबू पर्वत पर स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण और केक काटने जैसे कार्यक्रम हुए। भाजपा नगर मंडल आबू पर्वत द्वारा सुलभ इंटरनेशनल संस्थान के 'स्वच्छोत्सव' अभियान के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया गया। इसके अतिरिक्त, 'एक पेड़ मां के नाम' कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया गया। पार्टी पदाधिकारियों ने सफाई कर्मियों के साथ केक काटकर पीएम की लंबी आयु की कामना की। इसी कड़ी में भाजपा जिला सिरोही द्वारा आबूरोड में एक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। युवा मोर्चा अध्यक्ष अजीत सिंह और कार्यक्रम संयोजक मंगल सिंह के नेतृत्व में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। स्वच्छोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष अक्षय चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने राजनीति नहीं, बल्कि सेवा और समर्पण को अपना ध्येय बनाया है। उन्होंने अपने निर्णायक फैसलों से भारत को विश्व में सशक्त बनाया। कार्यक्रम के दौरान जिला मंत्री गीता अग्रवाल, भाजपा प्रवक्ता सुनील आचार्य, कार्यक्रम संयोजक अरविंद रावल और मांगीलाल काबरा ने भी संबोधित किया। सुलभ इंटरनेशनल संस्थान की मनोकामना सिंह का सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर प्रज्ञा चौरसिया, सह संयोजक अशोक शर्मा, सुरेंद्र गिरी, रीना राणा सहित भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, सफाईकर्मी और आमजन मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:22 pm

आबूरोड में बीजेपी का रक्तदान शिविर:121 लोगों ने ब्लड डोनेट किया, विधायक ने युवाओं का बढ़ाया हौसला

​​​​​​सिरोही के आबूरोड में बीजेपी ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर ज्ञानदीप भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में कुल 121 लोगों ने रक्तदान किया। भाजपा जिला संयोजक सुरेश कोठारी ने बताया कि प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिन को 'सेवा पखवाड़ा' के रूप में मनाया जा रहा है। जिला सहसंयोजक पुनीत रावल ने बताया कि जिला अध्यक्ष रक्षा भंडारी के निर्देश पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। आबू-पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया भी रक्तदान शिविर में पहुंचे, उन्होंने रक्तदान करने वाले युवाओं का उत्साह बढ़ाया और शिविर की सराहना की। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष मगनदान चारण, पार्षद अमरसिंह, ब्लड बैंक प्रभारी धर्मेंद्र सिंह, भाजपा नगरमंडल अध्यक्ष मनीष सिंहल, भाखर मंडल अध्यक्ष दशरथ सिंह राव, गिरवर मंडल अध्यक्ष गणेश बंजारा, वरिष्ठ नेता बाबू भाई पटेल, पूर्व मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र सांबरिया, अजय वाला, पीराराम देवासी, राजन वशिष्ठ, दीपक बारोट, रमेश वैष्णव, पुखराज सिरवी, मंगलसिंह और पृथ्वीसिंह गोहिल सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:22 pm

पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर विशेष हवन-पूजन:बरेली के मंदिर में भक्तों ने की दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर बुधवार को बरेली के श्यामगंज स्थित श्री शिरडी साई-खाटूश्याम सर्वदेव मंदिर में विशेष हवन-पूजन का आयोजन किया गया। इस दौरान उनके दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई। पंडित सुशील पाठक के नेतृत्व में हुए इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। भक्तों ने दीप प्रज्वलन कर सामूहिक रूप से मंत्रोच्चार के साथ हवन में आहुति दी। इस अवसर पर मौजूद भक्तों ने प्रधानमंत्री मोदी के निरंतर राष्ट्रसेवा और कुशल नेतृत्व के लिए प्रार्थनाएं कीं। मंदिर परिसर देशभक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर रहा, जहां 'भारत माता की जय' और 'मोदी जी अमर रहें' के नारे गूंजे। प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के मेहसाणा जिले में हुआ था। उन्होंने 2001 से 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री और 2014 से अब तक भारत के प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा की है। मोदी का जन्मदिन व्यक्तिगत समारोह की बजाय हमेशा जनकल्याण और सेवा कार्यों को समर्पित रहा है। उनके नेतृत्व में अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण, तीर्थस्थलों का विकास, डिजिटल इंडिया और स्वच्छ भारत मिशन जैसे कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम संपन्न हुए हैं। हवन-पूजन में सोनी भारती, पूजा भट्ट, साहिल, कार्तिक, दक्ष कुमार, ऊषा, कुसुम देवी, मनीष, दीक्षा पाठक, दीनदयाल भट्ट और विजय जायसवाल सहित कई भक्त उपस्थित रहे। सभी ने प्रधानमंत्री के लंबे, स्वस्थ और सफल जीवन की कामना की।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:21 pm

गाजीपुर में पीएम मोदी का 75वां जन्मदिन आज:देश भर में सेवा पखवाड़ा शुरू, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन आज पूरे देश में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 'सेवा पखवाड़ा' मनाने का निर्णय लिया गया है। इसी कड़ी में, गाजीपुर में भाजपा युवा मोर्चा ने प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिन पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में 75 भाजपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया और प्रधानमंत्री की लंबी उम्र की कामना की। गाजीपुर के मेडिकल कॉलेज में आज सुबह से ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देने का सिलसिला जारी रहा। कार्यकर्ता एक के बाद एक रक्तदान कर रहे थे, जीवन बचाने का संकल्प लेते हुए प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना की गई। जिला अध्यक्ष अनुज अकेला ने बताया कि भाजपा युवा मोर्चा द्वारा इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन पिछले कई सालों से किया जा रहा है। इस वर्ष 75 यूनिट रक्तदान कर प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया गया, जिसमें महिला कार्यकर्ता भी शामिल थीं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे। वहीं जिला कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जन्मदिन मनाया गया। कुछ और तस्वीरें देखें

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:20 pm

हेमावास बांध की पाल में रिसाव, कोई खतरा नहीं:किसानों की सूचना पर अधिकारी पहुंचे मौके पर, रखवाए कट्‌टे

पाली जिला मुख्यालय के निकट स्थित हेमावास बांध की पाल से पानी रिसाव की सूचना पर बुधवार को सिंचाई विभाग के अधिकारी और किसान मौके पर पहुंचे। जहां 15 दिन पहले पानी का रिसाव हो रहा था वही से पानी रिसाव कुछ तेजी हो रहा था। ऐसे में वहां मिट्टी के कट्‌टो की एक और लेयर सुरक्षा को लेकर लगाई गई। मामले में किसान नेता गिरधारी सिंह मंडली का कहना है कि खतरे जैसे कोई बात नहीं है। बांध में सुरक्षित है। दरअसल बुधवार सुबह सिंचाई विभाग के अधिकारियों का सूचना मिली कि हेमावास बांध की दीवार में जहां पहले पानी का रिसाव हुआ था। वहां पानी का रिसाव तेज हो गया है। ऐसे में सिंचाई विभाग के अधिकारी और किसान नेता गिरधारी सिंह मंडली, त्रिभुवन सिंह, सुल्तान सिंह, कल्याण सिंह मंडली, कानाराम, दुर्गेश, शेषाराम, मुराद खान, हुकमाराम कीर सहित कई किसान मौके पर पहुंचे। सुरक्षा के लिहाल से जहां पानी का रिसाव हो रहा था। वहां मिट्‌टी के कट्‌टों की एक और लेयर लगाई गई। 14 गांवों में होती है पानी की सिंचाईजिले में जवाई बांध के बाद हेमावास प्रमुख बांध है। इसके पानी से पाली शहर सहित आस-पास के रामासिया, हेमावास, मंडली, मंडिया गिरादड़ा, गुलाबपुरा, रूपावास, मूलियावास, राऊबा की ढाणी, काणदरा, गुरलाई सहित करीब 14 गांवों में सिंचाई के लिए किसानों को पानी उपलब्ध करवाया जाता है। बांध की भराव क्षमता 28 फीट है। साथ ही पेयजल के लिए भी इस बांध में 500-600 MCFT (मिलियन क्यूबिक फीट) पानी रिजर्व रखा जाता है।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:20 pm

मंत्री असीम अरुण ने किया रक्तदान:सेवा पखवाड़ा में शामिल हुए, 15 टीबी मरीजों को मिली पोषण पोटली

कन्नौज में बुधवार को जिला अस्पताल में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण, पूर्व सांसद सुब्रत पाठक, जिलाध्यक्ष वीरसिंह भदौरिया और जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री मौजूद रहे। माननीयों ने रक्तदान शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान मंत्री असीम अरुण और अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सजीव प्रसारण भी देखा गया। इसके अतिरिक्त, 15 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत 03 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई और 03 बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी कराया गया। मंत्री असीम अरुण ने इस अवसर पर कहा कि रक्तदान मानवता की सर्वोच्च सेवा है। उन्होंने सभी नागरिकों, युवाओं और समाजसेवी संस्थाओं से निःस्वार्थ भाव से रक्तदान करने का आह्वान किया, ताकि जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध हो सके। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के 75वें जन्म दिवस पर यह सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य सभी को सेवा भावना से जोड़ना है। ब्लड बैंक की टीम ने सभी रक्तदाताओं की स्वास्थ्य जांच कर सुरक्षित रूप से रक्त संग्रहण किया। सभी रक्तदाताओं को तत्परता और मानवता सेवा के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, ताकि समाज में अन्य लोगों को भी इस नेक कार्य के लिए प्रेरित किया जा सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्वदेश गुप्ता, जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ. शक्ति बसु, वाईके मंजुल सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:19 pm

अनूपगढ़ में रामलीला की तैयारियां अंतिम चरण में:18 सितंबर से हनुमान मंदिर परिसर में होगा भव्य मंचन, कई पात्रों की भूमिका बदली

अनूपगढ़ में श्री हनुमान नाट्य कला केंद्र द्वारा आयोजित भव्य रामलीला की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। ये आयोजन 18 सितंबर से आरसीपी कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर परिसर में शुरू होगा। कलाकार पिछले 20 दिनों से लगातार अभ्यास कर रहे हैं और सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। केंद्र के अध्यक्ष गौरव कोठारी ने बताया कि इस वर्ष कई पात्रों की भूमिकाओं में बदलाव किया गया है। विशेष रूप से रावण के पात्र की जिम्मेदारी बदली गई है, साथ ही अन्य कई किरदारों में भी परिवर्तन देखने को मिलेगा। इस रामलीला में श्रीराम की भूमिका श्यामसुन्दर, लक्ष्मण की भूमिका बंशी लिम्बा, सीता की भूमिका प्रदीप सबल, हनुमान की भूमिका मनोज चौधरी, रावण की भूमिका जगदीश गोयर और मेघनाथ की भूमिका सनी धुआ निभाएंगे। निर्देशक पवन चुघ ने जानकारी दी कि मंचन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अजय सांखला, सूरज बत्रा, रमेश लिंबा, दयाराम लिंबा, विनोद तनेजा, पुलकित गौड़, जयंती सबल, अनिल भाटी, रवदीप चहल, लवप्रीत चहल सहित कई कार्यकर्ता आयोजन को सफल बनाने में विशेष सहयोग दे रहे हैं। रामलीला का ये मंचन आगामी दिनों तक रोजाना हनुमान मंदिर ग्राउंड परिसर में किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:19 pm

युवती ने फंदे से लटककर किया सुसाइड:घर में साड़ी का फंदा लगाया, दरवाजा तोड़ने पर चला पता

डूंगरपुर के दोवड़ा थाना क्षेत्र के नरणीया गांव में एक युवती ने अपने घर में साड़ी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। सुसाइड के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। दोवड़ा थाने के हेड कॉन्स्टेबल बंशीलाल ने बताया कि नरणीया गांव निवासी मोहनलाल परमार ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार रात परिवार खाना खाकर सोया था। बुधवार सुबह जब मोहन की पत्नी अपनी बेटी अनीता को उठाने गई, तो उसने दरवाजा नहीं खोला। कई बार आवाज लगाने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तो अनीता फंदे से लटकी हुई मिली। परिजनों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को नीचे उतरवाकर जिला अस्पताल की मॉर्चुरी पहुंचाया गया, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सुसाइड के कारणों की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:18 pm

पीलीभीत पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय चोरों को पकड़ा:नकदी, बाइक, मोबाइल और जेवर बरामद, आरोपियों को भेजा जेल

पीलीभीत के शहर कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने अन्तर्राज्यीय अपराधियों के एक सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 85,000 रुपए नकद, चोरी की मोटरसाइकिल, कई मोबाइल फोन और जेवरात बरामद किए। गिरफ्तारी मंगलवार देर रात गनेशपुर गौटिया क्षेत्र से हुई। गिरफ्तार आरोपियों में सलमान हुसैन पुत्र साबिर हुसैन, विशालुद्दीन पुत्र मुन्ने (दोनों निवासी इस्लामनगर, खटीमा, ऊधमसिंह नगर, उत्तराखंड) के रहने वाले है। पूछताछ में आरोपियों ने पीलीभीत और उत्तराखंड में कई चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की। 2 माह पहले सितारगंज, उत्तराखंड से मोटरसाइकिल चोरी की। 25 जून को ग्राम चंदोई निवासी इकबाल हुसैन के घर से चोरी। 6 सितंबर को विश्वनाथपुरम कॉलोनी निवासी तसवीर सिंह के घर से नकदी-जेवरात चोरी। 5 जुलाई को पिंक सिटी कॉलोनी के किराए के मकान से चोरी। 15–19 जून को वसुंधरा कॉलोनी निवासी प्रो. दुष्यंत कुमार के घर से ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। आरोपियों के पास से 85,000 रुपए नकद, सोने-चांदी के जेवरात, चोरी के मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल बरामद किया। लंबे समय से दोनों आरोपी क्षेत्र में सक्रिय थे और चोरी के बाद फरार हो जाते थे। इनकी गिरफ्तारी से कई पुरानी घटनाओं का राजफाश हो गया है। सहायक पुलिस अधीक्षक नताशा गोयल ने बुधवार को मामले का खुलासा किया। आरोपियों को जेल भेजा गया। बरामद सामान पीड़ितों को लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:16 pm

ग्वालियर में महिला के हत्यारे भाईयों को उम्रकैद:ढाई साल पहले शराब के लिए पैसे नहीं देने पर कर दिया था चाकू से हमला

ग्वालियर में शराब के लिए पैसे नहीं देने पर एक महिला की हत्या के मामले में 2 भाईयों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। जिला कोर्ट के विशेष न्यायालय ने दोनों को दोषी करार दिया है। घटना 9 अप्रैल 2023 की है। मोती झील स्थित फल मंडी के पीछे रहने वाली महिला मिथिलेश अपने घर पर काम कर रही थी। दोपहर 3.30 बजे उनके पड़ोसी मोहन और खेमचंद घर पहुंचे। दोनों ने शराब पीने के लिए 1300 रुपए मांगे। मिथिलेश ने पैसे देने से मना कर दिया। इसके बाद दोनों भाइयों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। मोहन ने मिथिलेश पर चाकू से कई वार किए। मिथिलेश को बचाने आई भतीजी जयश्री और भतीजे रोहित कुशवाहा पर खेमचंद ने हमला कर दिया। घायल मिथिलेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया। 13 अप्रैल को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने 30 वर्षीय मोहन कुशवाहा को 17 अप्रैल और 50 वर्षीय खेमचंद कुशवाहा को 22 मई को गिरफ्तार किया। तब से दोनों जेल में हैं। कोर्ट ने सभी गवाहों और सबूतों के आधार पर दोनों को दोषी पाया और उम्रकैद की सजा सुनाई।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:15 pm

सोनीपत में पुलिस ने दो जालसाजों को पकड़ा:फर्जी पावर अटॉर्नी तैयार कर दो गाड़ियों को छुड़वाया; शराब से भरी पकड़ी थी

सोनीपत जिले में थाना खरखौदा पुलिस ने जाली हस्ताक्षर करके गाड़ियों की फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी तैयार करवाकर धोखाधड़ी से गाड़ियों की सुपरदारी करवाने का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इसमें शामिल दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शमशेर और रविन्द्र उर्फ रवि दोनों निवासी गांव खाण्डा, जिला सोनीपत के रूप में हुई है। इनको कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया है। थाना खरखौदा के एसआई हरिप्रकाश ने बताया कि मुकदमा नंबर 121, दिनांक 2 मार्च 2023, धारा 61-4-20 EX ACT, थाना खरखौदा की जांच के दौरान पता चला कि उक्त मुकदमे में अवैध शराब से भरी जब्त की गई एक कार जिला झज्जर निवासी एक महिला के नाम थी। इसी प्रकार दूसरी कार आकाश चन्द गौर निवासी जिला गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के नाम पर पंजीकृत थी। इन कारों को छुड़ाने के लिए शमशेर और रविन्द्र ने कोर्ट में फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी पेश की, जिसके आधार पर उन्हें कोर्ट से सुपरदारी आदेश प्राप्त हो गया और थाना खरखौदा के मालखाने से दोनों कारों को सुपरदारी पर ले जाया गया। महिला की कार हादसे में दुर्घटनाग्रस्त हुई जांच के दौरान झज्जर निवासी महिला ने एक लिखित शिकायत में बताया कि उसने अपने नाम पर एक गाड़ी खरीदी थी, जिसका एसबीआई बैंक से बीमा कराया गया था। गाड़ी का रजिस्ट्रेशन 30 नवंबर 2019 को बहादुरगढ़ से हुआ था। उसने बताया कि 29 मार्च 2021 को एक दुर्घटना में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। बीमा कंपनी ने स्क्रैप में बेचा था बीमा कंपनी ने गाड़ी को स्क्रैप में बेच दिया था। इसके बाद उसे नहीं पता कि गाड़ी किसने खरीदी या बेची। उसने यह भी बताया कि उसने किसी को भी अपनी गाड़ी की पावर ऑफ अटॉर्नी नहीं दी है और न ही कहीं किसी प्रकार का हस्ताक्षर किया है। झूठ बोलकर छुड़वाई गाड़ी, नए नाम सामने आए पुलिस की जांच में यह भी पता चला कि रविन्द्र और शमशेर ने शपथ पत्र में स्वीकार किया कि उन्होंने गांव के संजय के कहने पर गाड़ियों को छुड़वाने के लिए मुख्तियारनामा खास पर हस्ताक्षर किए थे। उन्होंने यह भी बताया कि संजय और उसके लड़के अमन व रोहित ने उनसे झूठ बोलकर गाड़ियों की सुपरदारी करवाई और उन्हें सौंपने के लिए कहा था। खरखौदा में पुलिस ने किया गिरफ्तार पुलिस प्रवक्ता ASI रविंद्र सिंह ने बताया कि इस घटना के संबंध में थाना खरखौदा में भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। थाना खरखौदा की अनुसंधान टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों शमशेर और रविन्द्र को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:14 pm

राज्यपाल को ज्ञापन देने वाले दो छात्र नेता नजरबंद:कल्याणपुर पुलिस ने कनपुर विश्वविद्यालय गेट के पास से दोनों को उठाया, ले गए थाने

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के 40वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने आई राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को ज्ञापन देने जाने वाले दो छात्र नेताओं को कल्याणपुर पुलिस ने नजरबंद कर दिया। पुलिस को पहले ही इनपुट मिल गया था कि दो छात्र, छात्रसंघ बहाली को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे। इसको लेकर पुलिस पहले से अलर्ट थी। विश्वविद्यालय के गेट पर जब छात्र पहुंचे तो पहले से ही वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने दोनों छात्र नेताओं को पकड़ लिया और कल्याणपुर थाने में नजरबंद कर दिया। छात्र बहाली की मांग को लेकर देना ज्ञापन छात्र बहाली मोर्चा के कोर कमेटी के सदस्य अभिजित राय और अनस साहू राज्यपाल को ज्ञापन देना चाह रहे थे। लोकल इंटेलिजेंस के माध्यम से पुलिस को पहले ही सूचना मिल गई थी कि तो दोनों छात्र राज्यपाल से मिलकर ज्ञापन देना चाह रहे हैं। पुलिस एक दिन पहले से कर रही थी तलाश कल्याणपुर पुलिस दोनों छात्र नेताओं की एक दिन पहले से ही तलाश कर रही थी। अभिजित राय ने आरोप लगाया कि पुलिस एक दिन पहले उसे खोजते हुए एक मित्र के घर तक पहुंची थी, लेकिन वो वहां नहीं मिला। कल्याणपुर थाने में किया नजरबंद पुलिस ने पहले अभिजित राय को विश्वविद्यालय गेट से पकड़ा और फिर उसे कल्याणपुर थाने में नजरबंद कर दिया। इसके बाद उसके साथी अनस साहू को गिरफ्तार कर लिया गया और थाने में उसे भी नजरबंद रखा गया। इसके बाद शाम को प्रोग्राम खत्म होने के बाद दोनों को पुलिस ने हिदायत देकर छोड़ दिया।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:14 pm

ट्रेडिंग में प्रॉफिट का झांसा देकर 2 करोड़ हड़पे:पैसे वापस मांगने पर मारपीट,झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी

सीकर के उद्योग नगर इलाके में ट्रेडिंग में अच्छा प्रॉफिट कमाने का झांसा देकर 2 करोड़ रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। जोधपुर के 3 लोगों ने रुपए हड़पे। उद्योग नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में सीकर के उद्योग नगर पुलिस थाने में जगदीश ने मुकदमा दर्ज करवाया कि उन्होंने रानीसती रोड पर अपना ऑफिस खोल रखा है। दिसंबर 2023 में उनके ऑफिस पर नरपतराम चौहान,जितेंद्र सिंह, महेंद्र चौहान आए। तीनों ही जोधपुर के खेजड़ला इलाके के रहने वाले हैं। इन्होंने कहा कि ट्रेडिंग (फोरेक्स) में अच्छा प्रॉफिट होगा। तुम्हें हम ट्रेडिंग में बहुत सारा पैसा कमाकर देंगे। आप जो पैसे दोगे उसकी जिम्मेदारी हमारी होगी। ऐसे में जगदीश ने खुद सहित 20 लोगों के कुल 2 करोड़ उन लोगों को दे दिए। लेकिन इसके बदले में उन्हें कोई भी प्रॉफिट नहीं मिला। जब जगदीश ने उनसे पैसे मांगे तो पहले तो उन्होंने ब्याज सहित पैसे लौटाने की बात कही। लेकिन 2 साल से लगातार आश्वासन देते रहे। झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। थोड़े दिन पहले जगदीश को पैसे लेने के लिए सीकर में प्रधान जी के जाव के पास बुलवाया गया। तब उसके साथ मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। फिलहाल उद्योग नगर पुलिस थाने के ASI रंगलाल मामले की जांच कर रहे हैं।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:14 pm

राहुल गांधी पाकिस्तान के प्रिय नेता:बृजभूषण शरण सिंह बोले- राहुल का बयान पाक में बहुत सुना जाता है

गोंडा मुख्यालय पर पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह और भाजपा विधायक प्रतीक भूषण सिंह द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया था। जहां इस दौरान बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पाकिस्तान का प्रिय नेता बताया है। कार्यक्रम में झंझरी ब्लॉक के यूपी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड के मेधावियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ये वे छात्र थे जिन्होंने विभिन्न परीक्षाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया था। बृजभूषण शरण सिंह हर वर्ष इसी तरह मेधावियों को सम्मानित करते हैं। बच्चों को संबोधित करते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि जो वह देखते हैं, वही सच होता है। उन्होंने छात्रों को परिश्रम करने और अपना ध्यान एक लक्ष्य पर केंद्रित करने की सलाह दी। मीडिया से बातचीत में बृजभूषण शरण सिंह ने क्रिकेटर शाहिद अफरीदी द्वारा राहुल गांधी के विचारों की तारीफ वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, राहुल गांधी का बयान पाकिस्तान में बहुत सुना जाता है। राहुल गांधी पाकिस्तान के प्रिय नेता के तौर पर जाने जाते हैं। वह ऐसे बयान देते हैं जो पाकिस्तान के लोगों को प्रिय लगते हैं। भारतीय खिलाड़ियों द्वारा पाकिस्तान पर जीत के बाद हाथ न मिलाने के सवाल पर बृजभूषण ने विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यही विपक्ष के लोग पहले सवाल उठाते थे कि भारत को नहीं खेलना चाहिए, जबकि खेल का एक प्रोटोकॉल होता है। उन्होंने कहा कि खेल का पहला नियम है कि किसी भी परिस्थिति में किसी देश की टीम को नहीं रोकेंगे। हाथ मिलाना या न मिलाना व्यक्तिगत है, इस पर भी बात हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर विपक्ष द्वारा लखनऊ में 'बेरोजगारी दिवस' मनाए जाने के सवाल पर बृजभूषण ने कहा कि विपक्ष अपना काम कर रहा है। उन्होंने टिप्पणी की कि यदि विपक्ष को यह ज्ञान होता कि कब क्या करना चाहिए, तो उनके लिए अच्छा होता।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:12 pm

विश्वकर्मा जयंती पर पूजन एवं सम्मान समारोह आयोजित:1 मई की जगह 17 सितंबर को श्रमिक दिवस घोषित करने की मांग

हनुमानगढ़ में भारतीय मजदूर संघ ने बुधवार को जंक्शन स्थित जाट भवन में विश्वकर्मा जयंती पर पूजन और अतिथि सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों और असंगठित क्षेत्रों के कर्मचारी शामिल हुए। समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद डेलू, पूर्व जिलाध्यक्ष काशीराम गोदारा, भाजपा नेता अमित सहू, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला कार्यवाहक नीरज शर्मा और जिलाध्यक्ष कुलदीप शर्मा मंचासीन रहे। इस मौके पर भारतीय मजदूर संघ ने 1 मई की जगह 17 सितंबर को राष्ट्रीय श्रमिक दिवस घोषित करने की मांग उठाई। जोधपुर विद्युत वितरण श्रमिक संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सीकर ने बताया कि इस मांग को लेकर भारतीय मजदूर संघ देशभर में व्यापक अभियान चला रहा है। उन्होंने बताया कि इस मांग के समर्थन में जिला मुख्यालयों पर प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टरों को ज्ञापन सौंपे गए हैं और इस पर कार्रवाई जारी है। राजस्थान सरकार ने सभी विभागों में 17 सितंबर को अवकाश की घोषणा की थी, लेकिन यह घोषणा अभी पूरी तरह लागू नहीं हुई है। राजेंद्र सीकर ने मंचासीन भाजपा नेताओं और पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे संघ की इस मांग को सरकार तक पहुंचाएं, ताकि 17 सितंबर को राष्ट्रीय अवकाश दिवस घोषित किया जा सके। भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री संदीप सिरावता ने भी अतिथियों के समक्ष यही मांग दोहराई।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:12 pm

भगवान विश्वकर्मा का जन्मोत्सव:बहराइच में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन, बोले- सभी को लेनी चाहिए प्रेरणा

शहर के कठौवां दोनक्का स्थित विश्वकर्मा मंदिर में भगवान विश्वकर्मा का जन्मोत्सव श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य हवन पूजन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता मंदिर के संरक्षक एडवोकेट धर्मराज विश्वकर्मा ने की। मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी पदम सेन चौधरी और विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर गणेश प्रसाद विश्वकर्मा ने भगवान श्री विश्वकर्मा के विग्रह पर अंग वस्त्र अर्पित कर और पुष्प पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के जिलाध्यक्ष डॉक्टर त्रिलोकी विश्वकर्मा ने भगवान विश्वकर्मा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में भगवान विश्वकर्मा को मशीन, औजार, भवन संरचना और अन्य तकनीकी आधारित वस्तुओं का देवता माना गया है। उन्हें ‘ब्रह्माण्ड का वास्तुकार’ और संसार के पहले इंजीनियर के नाम से भी प्रसिद्धि मिली है। भगवान विश्वकर्मा की पूजा हर साल 17 सितंबर को की जाती है। उन्होंने बताया कि पूरे जनपद में विश्वकर्मा भगवान का यह एकमात्र मंदिर है, जहां भगवान विश्वकर्मा के पांच पुत्रों मनु, मय, त्वष्टा, शिल्पी और देवज्ञ के वंशजों की गहरी आस्था जुड़ी हुई है। सृष्टि के रचयिता भगवान विश्वकर्मा का जन्मोत्सव सनातन परंपरा के अनुसार वैदिक रीति से पूजन, अर्चन, हवन एवं प्रसाद भंडारे के साथ आयोजित हुआ। कार्यक्रम का संचालन करते हुए विपिन विश्वकर्मा ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा ने सनातन धर्मियों को समरसता का जो संदेश दिया है, उससे समाज के सभी लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने जोर दिया कि मनुष्य को मनुष्य के प्रति हीन भावना का दृष्टिकोण त्यागना चाहिए, यही सनातन धर्म हमें सिखाता है। इस अवसर पर रामकुमार शर्मा, पी.के. विश्वकर्मा, प्रहलाद विश्वकर्मा, रामसमुझ, केसरी प्रसाद, दयानंद शर्मा, नोखे लाल विश्वकर्मा, दिनेश विश्वकर्मा, संत राम विश्वकर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:12 pm

रोहतक में मनाया राज्य स्तरीय विश्वकर्मा जयंती समारोह:सीएम नायब सिंह सैनी ने की शिरकत, कई मंत्री व पूर्व मंत्री हुए शामिल

रोहतक की नई आनाजमंडी में राज्य स्तरीय विश्वकर्मा जयंती समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यातिथि के रूप में सीएम नायब सिंह सैनी ने शिरकत की। वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा, पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार, रणबीर सिंह गंगवा ने भाग लिया। वहीं, समारोह की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा की। विश्वकर्मा जयंती समारोह के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धनखड़, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, पूर्व राज्यसभा सांसद डीपी वत्स ने शिरकत की। सीएम नायब सैनी ने सबसे पहले भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया। साथ ही समाज की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। भगवान विश्वकर्मा के दिखाए मार्ग पर चल रहे पीएम मोदी पीएम नरेंद्र मोदी भगवान विश्वकर्मा के दिखाए मार्ग पर चलते हुए नए भारत का निर्माण करने में लगे हुए है। विश्वकर्मा भगवान का योगदान इस सृष्टि को बनाने में हैं। साथ ही उन मेहनतकश लोगों को भी सम्मान करने का दिन है, जो एक देश का निर्माण करने में लगे हुए है। आधुनिक भारत के निर्माता व शिल्पी पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी आज है। नायब सैनी ने कहा कि आज से पूरे देश में सेवा पखवाड़े का शुभारंभ किया गया है। स्वस्थ नारी, स्वस्थ परिवार अभियान को शुरू किया गया है। आज मुख्यमंत्री सम्मान योजना का शुभारंभ किया गया है। भगवान विश्वकर्मा को सृजन का देवता माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि ब्रह्मा ने सृष्टि का निर्माण किया और उसे सुंदर बनाने का काम विश्वकर्मा को दिया। सीएम ने कहा कि तकनीकी क्रांति का लाभ किस प्रकार अपने लोगों तक पहुंचा सकते है। समय बदल रहा है। चीजें बदलती है और उन्हें बनाने का तरीका बदलता है, लेकिन सामान वही रहता है। 30 हजार कारीगरों का प्रशिक्षण हुआ है और 12 हजार को टूल किट दी जा चुकी है। नरेंद्र मोदी का नारा लगाकर बोले, जय पूर्व मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने शुरुआत करते हुए कहा कि बोलो नरेंद्र मोदी की, जय। जैसे विश्वकर्मा ने चाहा दुनिया का विकास हो, वैसे पीएम नरेंद्र मोदी विकास कर रहे हैं। ये विश्वकर्मा का युग है। भारत को दुनिया की चौथी अर्थव्यवस्था बनाया, वो विश्वकर्मा की संतान ने बनाया है और जल्द ही तीसरी अर्थव्यवस्था भी बनेगी। ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि जब पीएम नरेंद्र मोदी यहां काम करते थे, नायब सैनी व मैं भी काम करता था। जब भी काम करते तो पीएम नरेंद्र मोदी कहते थे कि ओर अच्छा काम कर सकते थे। ओर बेहतर काम हो सकता था। प्रजापति समाज का लड़का खिलौना बनाकर बाजार में बेचने जाता था। पिता कहते कि ओर बढ़िया बनाया कर। बेटा बोला कि मेरा खिलौना सबसे महंगा बिकता है, अब मुझे मत टोका करो। मोदी कहते है कि ओर अच्छा करा करो। भारत को आगे बढ़ाना है तो ओर बेहतर करना होगा। 2016 में आंदोलन के नाम पर जलाया हरियाणा राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि सीएम ने हरियाणा में दोबारा भाईचारे को कायम करने के लिए जो दिनरात मेहनत कर रहे हैं, वही हरियाणा दोबारा बनाना चाहते है जिसे कहते थे कि देशों देश भारत और भारत में हरियाणा। लेकिन 2016 में आंदोलन के नाम पर 2000 करोड़ की संपत्ति जलाई गई। रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि वो लोग अब भूल जाए कि दोबारा कभी सत्ता में आएंगे, क्योंकि सीएम नायब सैनी हर समाज में लोकप्रिय है। जिन लोगों को कुर्सी का कीड़ा काटा हुआ था, वो लोग अब भूल जाए कि दोबारा कभी सरकार बनाएंगे। उनका कीड़ा मर गया है। भूपेंद्र हुड्डा व दीपेंद्र हुड्डा की दब गई फाइल समारोह के दौरान पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि आज प्रदेश में भाजपा सरकार ने विकास को गति प्रदान की है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा की फाइल दब चुकी है और वह कभी दोबारा सत्ता में वापसी नहीं कर सकते। वहीं, सांसद दीपेंद्र हुड्डा की फाइल भी दब गई है और वह दोबारा सांसद नहीं बनेगा। अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचा रही सरकार पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि हरियाणा सरकार आज अंतिम व्यक्ति तक सरकारी सुविधा पहुंचाने का काम कर रही है। गांवों में जिन लोगों ने पंचायत की जमीन पर मकान बना रखे थे, वो किसी जोहड़, तालाब, लाल डोरा, रास्ते में नहीं है तो 500 गज तक सरकार रजिस्ट्री करवा रही है। वहीं, 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदा जा रहा है।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:11 pm

मुरादाबाद मंडल में 'स्वच्छता ही सेवा-2025' अभियान शुरू:डीआरएम ने दिलाई शपथ, 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगा अभियान

मुरादाबाद। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल में 'स्वच्छता ही सेवा-2025' अभियान का शुभारंभ किया गया। यह अभियान 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगा, जिसका उद्देश्य रेलवे परिसर में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) श्री संग्रह मौर्य ने मंडल कार्यालय परिसर में वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर श्रमदान कर अभियान की शुरुआत की।श्री मौर्य ने इस अवसर पर कहा कि स्वच्छता प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है और रेल यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने में इसका विशेष महत्व है। उन्होंने सभी से अभियान में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।मुरादाबाद मुख्यालय के अतिरिक्त, मंडल के प्रमुख स्टेशनों जैसे रामपुर, चंदौसी, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, हापुड़, नजीबाबाद, लक्सर, रुड़की, हरिद्वार, देहरादून और योगनगरी ऋषिकेश पर भी अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वच्छता की शपथ ली। अभियान की अवधि के दौरान मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर प्रतिदिन स्वच्छता से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें नियमित सफाई अभियान, जागरूकता कार्यक्रम और श्रमदान गतिविधियां शामिल होंगी।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:11 pm

रायसेन में विश्वकर्मा जयंती पर हुई औजारों-मशीनों की पूजा:समाजजनों ने मुख्य मार्गों से निकाली शोभायात्रा; रथ पर सवार होकर निकले भगवान

रायसेन में भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर बुधवार को विश्वकर्मा समाज ने शोभायात्रा निकाली। यात्रा रामलीला मैदान स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर से शुरू हुई, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग उत्साह और श्रद्धा के साथ शामिल हुए। डीजे की धुन पर नाचते-गाते निकले समाजजन शोभायात्रा में समाज के सदस्य पारंपरिक वेशभूषा में डीजे की धुन पर नाचते-गाते हुए नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरे। शोभायात्रा का प्रमुख आकर्षण भगवान विश्वकर्मा की झांकी थी, जिसे एक सजे-धजे रथ पर विराजमान किया गया था। जैसे-जैसे यात्रा आगे बढ़ी, जगह-जगह उसका पुष्पवर्षा और जलपान के साथ स्वागत किया गया। औजारों और मशीनों की पूजा की विश्वकर्मा समाज द्वारा यह आयोजन भगवान विश्वकर्मा के प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में किया गया। इस अवसर पर कारीगरों और तकनीकी क्षेत्र से जुड़े लोगों ने अपने-अपने औजारों और मशीनों की विधिवत पूजा कर आस्था प्रकट की। पूरे आयोजन में श्रद्धा, उत्साह और सामाजिक एकता की झलक देखने को मिली। समाज के वरिष्ठजनों ने इस आयोजन को आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी बताते हुए हर वर्ष इसी भावना के साथ इसे मनाने का आह्वान किया।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:10 pm

गुरुग्राम डीसी ने की खरीफ फसल खरीद तैयारियों की समीक्षा:सभी मंडियों में सुविधाएं देने के निर्देश, भुगतान प्रक्रिया में न हो देरी

गुरुग्राम डीसी अजय कुमार ने बुधवार को खरीफ सीजन की फसलों की खरीद की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडियों में किसानों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं, ताकि खरीद कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो सके। डीसी ने विशेष रूप से बाजरे की खरीद का उल्लेख किया। सभी मंडियों में पर्याप्त व्यवस्थाओं के निर्देश उन्होंने कहा कि मुख्यालय से प्राप्त होने वाले फसल खरीद शेड्यूल से पहले ही पटौदी जटौली मंडी, सोहना मंडी और फर्रुखनगर मंडी में पर्याप्त व्यवस्थाएं कर ली जाएं। उन्होंने मंडियों में साफ-सफाई, तौल कांटों की उपलब्धता, पर्याप्त बोरियां, पेयजल, बिजली और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा। किसानों को समय पर मिलें उचित मूल्य तीनों मंडियों में किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए संबंधित मार्केट कमेटियों और खरीद एजेंसियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। डीसी ने जोर दिया कि किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य समय पर मिले और भुगतान प्रक्रिया में कोई देरी न हो। उन्होंने खरीद एजेंसियों को पारदर्शी और त्वरित तरीके से खरीद करने के निर्देश दिए। बैठक में ये अधिकारी रहे शामिल उन्होंने कहा कि किसानों को सुविधाजनक वातावरण उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। अधिकारियों को नियमित रूप से मंडियों का निरीक्षण करने और किसी भी समस्या का तुरंत समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड से जिला प्रबंधक विनय यादव, हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन, हैफेड और जिला खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:10 pm

बलिया में 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार' अभियान शुरू:प्रभारी मंत्री दयाशंकर ने स्वास्थ्य मेले में बांटे प्रशस्ति-पत्र

बलिया में 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार' अभियान पखवाड़े का बुधवार को जिला चिकित्सालय में शुभारंभ हुआ। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान के तहत आयोजित स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन जिले के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में प्रभारी मंत्री ने केक काटा। उन्होंने रक्तदान शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया और जन औषधि केंद्र का भी दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया, जहां से उन्होंने दवाएं भी प्राप्त कीं। रक्तदान शिविर में चेयरमैन संत कुमार गुप्ता उर्फ मिठाई लाल, प्रदीप स्तोगी, धनंजय कन्नौजिया, अभिषेक कुमार सिंह, रवि कुमार सोनी और सोनी तिवारी ने रक्तदान किया। इन सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया और केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के प्रचार-प्रसार की सराहना की। मेले के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव प्रसारण को भी बड़ी संख्या में नागरिकों ने देखा और सराहा। उन्होंने स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में भी भाग लिया। मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 75वें जन्मदिवस पर एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए देश की राजधानी में उत्सव मनाने की परंपरा के बजाय राजस्थान और मध्य प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र राजा भोज की धरती पर प्रधानमंत्री मित्र टेक्सटाइल पार्क की नींव रखकर एक नया इतिहास रचा है। उन्होंने इसे सिर्फ एक टेक्सटाइल पार्क की शुरुआत नहीं, बल्कि एक नए युग की शुरुआत बताया, जो उन क्षेत्रों के लिए विशेष मायने रखता है जिन्हें अब तक 'पिछड़ा जिला' माना जाता रहा है। मंत्री ने प्रधानमंत्री द्वारा मातृशक्ति के बीच जाकर जन्मदिन मनाने को उनकी जनता के प्रति संवेदनशीलता और समर्पण का प्रतीक बताया। स्वास्थ्य मेले में विभिन्न प्रमुख विभागीय स्टॉल भी लगाए गए थे।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:09 pm

खैरागढ़ में रेप के आरोपी को उम्रकैद:चॉकलेट का लालच देकर 5 साल की बच्ची से किया रेप, जान से मारने की दी थी धमकी

खैरागढ़ विशेष पॉक्सो अदालत ने पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म के दोषी संजय गोस्वामी उर्फ मंगलू को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। यह घटना 2023 में गंडई थाना क्षेत्र में हुई थी, जहां आरोपी ने चॉकलेट का लालच देकर बच्ची के साथ दरिंदगी की थी। जानकारी के अनुसार, आरोपी संजय गोस्वामी एक दुकानदार था और उसने बच्चों के बीच 'अंकल' वाली छवि बना रखी थी। 2023 में उसने पड़ोस की एक पांच वर्षीय बच्ची को पहले चॉकलेट दी और उसका विश्वास जीता। एक दिन वह बच्ची को बहला-फुसलाकर एक सुनसान ईंट भट्ठे पर ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। वारदात के बाद आरोपी ने बच्ची को जान से मारने की धमकी दी थी। डरी-सहमी बच्ची घर लौटी, लेकिन उसकी आंखों में डर और चेहरे पर उदासी साफ दिख रही थी। बच्ची ने हिम्मत करके अपने माता-पिता को पूरी घटना बताई। परिवार ने तत्काल गंडई थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। यह मासूम के बचपन और मानसिक शांति पर हमला- कोर्ट पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी संजय गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया। यह मामला विशेष पॉक्सो अदालत में पहुंचा, जहां विशेष अपर सत्र न्यायाधीश मोहिनी कंवर की अदालत में सुनवाई हुई। अभियोजन पक्ष की ओर से प्रस्तुत किए गए मजबूत सबूतों के आधार पर अदालत ने आरोपी को दोषी पाया। अदालत ने अपने फैसले में कहा कि यह सिर्फ एक अपराध नहीं, बल्कि एक मासूम के बचपन और मानसिक शांति पर हमला है। ऐसे जघन्य अपराध के लिए समाज में कोई सहानुभूति नहीं हो सकती और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। अदालत ने संजय गोस्वामी को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376(एबी), 376(2)(आई) और 506 के साथ-साथ पॉक्सो एक्ट की धारा 4 और 6 के तहत दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:09 pm

जेकेके में अनियमितताओं के खिलाफ कलाकारों ने किया प्रदर्शन:जेएलएन मार्ग पर नहीं मिली परमिशन, दीया कुमारी को भी सौंपा ज्ञापन, जताई नाराजगी

जवाहर कला केंद्र (जेकेके), जो राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर और कला गतिविधियों का प्रमुख केंद्र माना जाता है, बीते लंबे समय से भ्रष्टाचार, अवैध नियुक्तियों, पदोन्नति-क्रमोन्नति घोटालों, डेपुटेशन पर टिके कर्मचारियों की अनियमितताओं और कलाकारों के साथ भेदभाव जैसे गंभीर आरोपों के घेरे में है। इन्हीं मुद्दों के खिलाफ विभिन्न विधाओं से जुड़े कलाकार बुधवार को संयुक्त रूप से सड़कों पर उतर आए और जेकेके प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कलाकारों के प्रतिनिधिमंडल ने उपमुख्यमंत्री और कला संस्कृति मंत्री दीया कुमारी से जेकेके में मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा और कलाकारों के मुद्दों की जानकारी दी। यहां पर वरिष्ठ रंगकर्मी माधव सिंह ने दीया कुमारी को जवाहर कला केन्द्र के पुराने संविधान को लागू करने के बात भी रखी। इसके अलावा उन्होंने जेकेके की गर्वनिंग कांउसिल के गठन की भी मांग रखी। पुलिस की अनुमति नहीं, फिर भी जताया आक्रोश कलाकारों ने बताया कि प्रदर्शन की अनुमति पुलिस प्रशासन ने नहीं दी। पुलिस ने कारण बताते हुए कहा कि जेएलएन मार्ग पर वीआईपी मूवमेंट होने के चलते विरोध की इजाजत नहीं दी जा सकती। इसके बावजूद कलाकारों ने जेकेके के पीछे वाले प्रवेश द्वार के सामने एकजुट होकर अपना विरोध दर्ज कराया। इस दौरान उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और अनियमितताओं को लेकर खुलकर आवाज उठाई। कलाकारों ने खाली वाउचर संस्कृति नहीं चलेगी, भ्रष्टाचार हटाओ, जेकेके को बचाओ, जवाहर कला केन्द्र का पुराना संविधान लागू करो सहित कई नारे लगाए। कलाकारों का आरोप जेकेके में हो रहा अपमान नाटक, नृत्य, संगीत, ललित कला, लोक कला, शास्त्रीय कला और उद्घोषणा सहित विभिन्न विधाओं से जुड़े कलाकारों ने आरोप लगाया कि जेकेके प्रशासन लगातार कलाकारों का अपमान कर रहा है। रंगकर्मी ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि वे कलाकार जो जेकेके की कमजोरियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते हैं, उन्हें टारगेट किया जाता है और यहां काम करने से रोका जाता है। कलाकारों ने कहा कि यह रवैया न केवल कला समुदाय को हतोत्साहित कर रहा है बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए भी एक गलत संदेश दे रहा है। संयुक्त कलाकार समुदाय का नेतृत्व कर रहे थिएटर आर्टिस्ट उज्जवल प्रकाश मिश्रा और अमित शर्मा ने आरोप लगाया कि जेकेके में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमितताओं की शिकायतें कई बार मुख्यमंत्री और संबंधित मंत्रियों तक पहुंचाई जा चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। कलाकारों ने मांग की कि जेकेके में बैठे अधिकारियों पर निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।उमेश पंत ने कहा कि लगातार कलाकार जेकेके प्रशासन की अनियमित्ताओं को उजागर कर रहे हैं। यहां चहेते लोगों को ही काम मिल रहा है। ऐसे में यह विरोध प्रशासन में बैठे अधिकारी और कर्मचारियों का है, जो निष्पक्ष काम नहीं कर रहे हैं।अतिरिक्त महानिदेशक अलका मीणा ने कहा कि कलाकारों के प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपा है। हम इनके विषयों को देख रहे हैं। जो भी इनकी मांगे है, इन्हें सक्षम स्तर पर अवगत करवाया जाएगा। क्रमोन्नत और पदोन्नति का जो मामला है, उसके लिए हमने कला, संस्कृति विभाग को जवाब दे दिया है। कलाकारों की समस्याओं पर प्रमुखता से काम होगा। भ्रष्टाचार या घाटाले जैसा कोई मामला अभी तक सामने नहीं आया है। सामूहिक लड़ाई, व्यक्तिगत नहीं आयोजनकर्ताओं ने स्पष्ट किया कि यह विरोध किसी व्यक्तिगत निमंत्रण का कार्यक्रम नहीं था, बल्कि कला और कलाकारों के भविष्य को सुरक्षित करने की सामूहिक लड़ाई है। उन्होंने कहा कि जेकेके का अस्तित्व तभी सार्थक है जब यह कलाकारों के लिए सम्मानजनक और निष्पक्ष मंच बने, न कि केवल चंद अधिकारियों के फायदे का साधन।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:09 pm

प्रयागराज में 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान शुरू:जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किया शुभारंभ

प्रयागराज में स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) के तहत स्वच्छता ही सेवा अभियान का बुधवार को शुभारंभ हुआ। नगर निगम प्रयागराज ने भारद्वाज आश्रम से इस अभियान का आगाज़ किया, जिसमें प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर सांसद, विधायक, महापौर, नगर निगम के अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिकों ने भी हिस्सा लिया। मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बालासन चौराहा स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण और वृक्षारोपण किया। इसके बाद उन्होंने सामूहिक श्रमदान में भी भाग लिया। मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रयागराज स्वच्छता के नए आयाम गढ़ रहा है। उन्होंने अधिकारियों, सफाई मित्रों और आमजन की भागीदारी को इस अभियान के जन आंदोलन बनने का श्रेय दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर पूरे शहर में हुए श्रमदान को स्वच्छता का संदेश बताया। यह स्वच्छता पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। इसके तहत शहरभर में वृहद सफाई अभियान चलाए जाएंगे, जिसमें धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों और वाटर बॉडीज की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। अभियान में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर, डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण और पृथक्करण पर कार्यशालाएं भी आयोजित होंगी। इसके अतिरिक्त, स्वच्छता शपथ, प्लॉग रन और वृक्षारोपण कार्यक्रम भी शामिल हैं। महापौर गणेश केसवानी ने कीडगंज स्थित दाधीकांदो मेला प्रांगण में श्रमदान कर नागरिकों को प्रेरित किया। नगर निगम की टीमों ने विभिन्न इलाकों में सफाई अभियान चलाकर कई कचरा जमाव बिंदुओं को साफ कर स्वच्छ बनाया। एक विशेष पहल के तहत, शहर के कई जोनों में सिटी ट्रांसपोर्ट यूनिट (CTU) के खाली प्लॉट की सफाई की गई। इनकी देखरेख की जिम्मेदारी स्थानीय रहवासियों और स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति को सौंपी गई है। नगर आयुक्त सीलम साई तेजा (IAS) ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा 2025 केवल एक अभियान नहीं, बल्कि जनभागीदारी का उत्सव है। उन्होंने नागरिकों से अपने घर, मोहल्ले और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने में सहयोग देने और प्रयागराज को प्लास्टिक मुक्त बनाने में भूमिका निभाने का आह्वान किया।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:08 pm

चित्रकूट में छात्रों ने बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन किया:17 सितंबर को 'बेरोजगार दिवस' घोषित करने की मांग

चित्रकूट में समाजवादी छात्रसभा के कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष रोहित यादव के नेतृत्व में छात्रों ने धनुष चौराहे पर कटोरा लेकर भीख मांगते हुए विरोध जताया। उन्होंने 17 सितंबर को 'बेरोजगार दिवस' घोषित करने की मांग की। रोहित यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में बेरोजगारी अपने चरम पर है, जिससे युवा उत्पीड़न का सामना कर रहे हैं और रोजगार के अभाव में आत्महत्या करने को मजबूर हैं। उन्होंने संविदा भर्ती, आरक्षण घोटाले और छात्रों पर दर्ज किए जा रहे मुकदमों की भी कड़ी निंदा की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार में युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है, जबकि मौजूदा कर्मचारियों को भी निकालने की योजनाएं बनाई जा रही हैं। उन्होंने बढ़ती महंगाई, किसानों की खाद संबंधी परेशानियां और लगातार हो रहे पेपर लीक जैसे मुद्दों पर भी चिंता व्यक्त की। इस विरोध प्रदर्शन में समाजवादी छात्रसभा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल थे।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:08 pm

सुभासपा पदाधिकारियों का SP कार्यालय में प्रदर्शन:AIMIM नेता के महाराजा सुहेलदेव पर बयान से नाराजगी, कार्रवाई की मांग

फिरोजाबाद में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के पदाधिकारियों ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने एआईएमआईएम (AIMIM) के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा महाराजा सुहेलदेव के खिलाफ दिए गए कथित अपमानजनक बयान पर आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान सुभासपा कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें आरोपी नेता के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की गई। उनका कहना था कि महाराजा सुहेलदेव एक वीर योद्धा और राष्ट्रनायक हैं, और उनके विरुद्ध ऐसा कोई भी बयान समाज की भावनाओं को आहत करता है। पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष का बयान समाज में विभाजन और वैमनस्य फैलाने का प्रयास है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस तरह के प्रयासों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सुभासपा नेताओं ने जोर देकर कहा कि ऐसे विवादित बयानों पर रोक लगाने और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए आरोपी के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कर सख्त दंड दिया जाना चाहिए। उनकी मांग है कि भविष्य में कोई भी व्यक्ति महापुरुषों के सम्मान के साथ खिलवाड़ न कर सके। ज्ञापन सौंपने के समय बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे। उन्होंने नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उपस्थित अधिकारियों ने सुभासपा पदाधिकारियों की शिकायत को ध्यान से सुना। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की जांच की जाएगी और नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:07 pm

खंडवा में सिंधी समाज का नवरात्रि उत्सव:अमरनाथ यात्रा और मराठा इतिहास की झांकियां रहेगी मुख्य आकर्षण का केंद्र

सिंधी समाज का श्रीराम ग्रुप इस साल सिंधी कॉलोनी में नवरात्रि उत्सव को भव्य रूप देने जा रहा है। 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस आयोजन में कई विशेष आकर्षण होंगे। जिनमें अमरनाथ यात्रा का अनुभव कराने वाली गुफा और बर्फीले पहाड़ों की झांकी, मराठा योद्धा संभाजी महाराज और मुगलों के युद्ध को दर्शाती चलित झांकी, और काल भैरव रूपी शिव के साथ मां भवानी के दर्शन शामिल हैं। श्रीराम ग्रुप के प्रवक्ता कमल नागपाल ने बताया कि पिछले 15 सालों से ग्रुप नवरात्रि पर विशेष मूर्ति स्थापना कर रहा है। इस साल विशाल डमरू के आकार का एक आकर्षक प्रवेश द्वार बनाया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि दर्शकों के लिए सुंदर सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे ताकि वे इस अनुभव को अपनी यादों में संजो सकें। आयोजन में बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले और फूड जोन भी होंगे, जिससे परिवार सहित आने वाले श्रद्धालु पूरे कार्यक्रम का आनंद ले सकेंगे। श्रीराम ग्रुप के राजेश दासवानी ने बताया कि दर्शन 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मोघट रोड स्थित सिंधी धर्मशाला बगीचा ग्राउंड में किए जा सकेंगे। 3 अक्टूबर को शाम 4:00 बजे एक चल समारोह भी निकाला जाएगा। नवरात्रि उत्सव को ऐसे समझिए… आयोजन: सिंधी कॉलोनी में नवरात्रि उत्सव आयोजक: श्रीराम ग्रुप तिथि: 22 सितंबर - 2 अक्टूबर स्थान: सिंधी धर्मशाला बगीचा ग्राउंड, मोघट रोड, खंडवा आकर्षण: अमरनाथ यात्रा झांकी, संभाजी महाराज युद्ध झांकी, सेल्फी प्वाइंट, झूले, फूड जोन चल समारोह: 3 अक्टूबर, शाम 4 बजे

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:05 pm

मंत्री विजय शाह ने नंगे पैर झाडू लगाकर पौधा लगाया:रतलाम में कमिश्नर को कहा- जब तक यह पौधा है तब तक आपकी सांस है

रतलाम में पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर नगर निगम के सेवा पखवाड़े का शुभारंभ जनजातीय व जिला प्रभारी मंत्री विजय शाह ने किया। उन्होंने नंगे पैर झाड़ू लगाई, हाथों से कचरा उठाकर डस्टबिन में रखा। पौधारोपण कर निगम कमिश्नर अनिल भाना को कहा कमिश्नर साहब जब तक यह पौधा है तब तक आपकी सांस है। तब कमिश्नर ने भी कह दिया सर मेरी नहीं सभी की है। मंत्री शाह दोपहर 2.15 बजे कालिका माता मंदिर परिसर पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने कालिका माता मंदिर में जाकर मां कालिका के दर्शन किए। इसके बाद निगम अधिकारी उन्हें साफ सुधरी जगह पर लेकर गए। तब मंत्री ने कहा यह तो साफ जगह जहां गंदगी हो वहां लेकर चलो। इसके बाद अधिकारी उन्हें मंदिर के सामने वाले उद्यान की तरफ लेकर गए। जहां कचरा पड़ा था। मंत्री ने हाथों में ग्लब्स पहने अन्य जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ झाड़ू हाथ में लेकर झाड़ू लगाया। फिर कचरे को अपने हाथों से उठाकर बोरे में रखा। इस दौरान युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विप्लव जैन, सुरेंद्र सिंह भाटी, संगीता चारेल, एडीएम डॉ शालिनी श्रीवास्तव, निगम कमिश्नर अनिल भाना आदि मौजूद रहे। कमिश्नर से पूछा- सफाई कर्मियों का बीमा है या नहींइस दौरान मंत्री शाह ने कमिश्नर से पूछा कि सफाई कर्मचारियों का बीमा है या नहीं। सिवरेज में उतारते समय बिना संस्थान के नहीं उतारे। मास्क और और ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ उतारे। मंत्री ने कहा कि दो छोटे सफाई कर्मचारियों के साथ मीटिंग करो। उनके परिवार के साथ भोजन करो। तभी कमिश्नर भाना ने कहा सर हमारे यहां कोई छोटा बड़ा नहीं है। सब बराबर है। जब तक यह पेड़ तब तक आप होमंत्री शाह ने कालिका माता मंदिर परिसर सांस्कृतिक मंच के सामने पौधारोपण भी किया। पौधारोपण कर कहा कि कमिश्नर भाना को कहा कि जब तक यह पेड़ रहेगा तब तक आप रहोंगे। यह पेड़ हटा तो तुम्हे भी साथ में ले जाएगा। जब तक इस पेड़ की सांस है तब तक आपकी आस है। तब कमिश्नर ने कहा मेरी ही नहीं सभी की है। मंत्री के पीए ने उठाए जूतेमंत्री शाह से सबसे पहले कालिका माता मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने जूते उतारे थे। इसके बाद पूरे समय वह कालिका माता मंदिर परिसर में नंगे पैर रहे। मंत्री द्वारा झाड़ू लगाने के बाद उनके पीए, मंत्री शाह के जूते अपने हाथ में उठाकर ले गए और कार में रखे।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:04 pm

10 किमी दूर बारिश, पांढुर्णा की जाम नदी में बाढ़:जान जोखिम में डालकर पुलिया पर खड़े रहे युवक, घरों तक पहुंचा पानी

बुधवार शाम पांढुर्णा शहर के बीच से बहने वाली जाम नदी में अचानक बाढ़ आ गई। मात्र 20 मिनट के भीतर नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया कि पानी किनारे बने कई मकानों की दहलीज तक पहुंच गया। शाम 4 बजे के करीब आई इस अचानक बाढ़ से लोग घबरा गए। हालांकि, कुछ युवक अपनी जान की परवाह किए बिना पुलिया पर खड़े होकर बाढ़ देखते रहे, जबकि नदी का पानी तेज़ी से बढ़ रहा था। जानकारी के मुताबिक, पांढुर्णा तहसील से 10 किमी दूर तिगांव, मोहि पीपलपानी गांव की ओर तेज बारिश हुई। इसलिए जाम नदी में अचानक पानी का लेवल बढ़ गया, जबकि पांढुर्णा में बारिश नहीं हुई थी। इसलिए लोग सकते में आ गए। नगर पालिका टीम ने किया सतर्क बाढ़ की सूचना मिलते ही नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची और सावरगांव इलाके में लोगों को सतर्क रहने की अपील की। नदी किनारे रहने वाले अनिल सुरजुसे, मधुकर सुरजुसे, नरेंद्र अमजीरे, और लछू सुरजुसे ने बताया कि इस साल यह पहला मौका है, जब नदी का पानी घरों तक पहुंचा है। अचानक आई इस बाढ़ से सभी लोग सहम गए थे। प्रशासन ने नदी के किनारे रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने और सावधानी बरतने की अपील की है।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:04 pm

दतिया बड़ी माता मंदिर में चढ़ावे पर प्रशासन की सख्ती:महिला के आत्मदाह प्रयास के बाद SDM ने मालियों को दिया नोटिस; दानपेटी लगाई

दतिया शहर की कुलदेवी विजय काली बड़ी माता मंदिर में लंबे समय से चला आ रहा चढ़ौत्री विवाद एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। मंगलवार को एक फूल बेचने वाली महिला ने कलेक्ट्रेट में आत्मदाह की कोशिश कि। घटना के बाद प्रशासन हरकत में आया और कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े ने तत्काल जांच के आदेश दिए। इसके साथ ही मंदिर में पारदर्शिता लाने के लिए दानपेटी लगाने के निर्देश भी दिए गए। SDM ने किया मंदिर का दौरा, मालियों को दिए नोटिस बुधवार को SDM संतोष तिवारी मंदिर पहुंचे और वहां मौजूद सभी मालियों को नोटिस थमाए। उन्हें निर्देश दिया गया कि वे अपने सभी दस्तावेजों के साथ एक दिन के भीतर SDM कार्यालय में उपस्थित हों। SDM तिवारी ने बताया कि मंदिर सरकारी है और यहां दो पुजारी शासन ने नियुक्त किए हैं, जिन्हें मानदेय भी दिया जाता है। दानपेटी से होगी आय की निगरानी, दस्तावेजों से तय होगा हिस्सा प्रशासन का कहना है कि मंदिर में अब दानपेटी लगाई जाएगी, ताकि चढ़ावे की राशि पारदर्शी तरीके से इकट्ठा की जा सके। यदि किसी माली के पास वैध दस्तावेज होंगे, तो उसके आधार पर ही चढ़ौत्री में हिस्सेदारी तय की जाएगी। अन्यथा पूरी राशि शासन की मानी जाएगी। राजशाही काल से जुड़ा है मंदिर, पहले भी हो चुके हैं विवाद बड़ी माता मंदिर का इतिहास राजशाही काल से जुड़ा हुआ है। उस समय यहां बलि की परंपरा थी और बलि के बाद सफाई का काम मालियों द्वारा किया जाता था। इसके बदले उन्हें चढ़ौत्री दी जाती थी। पुराने दस्तावेजों के अनुसार, पुजारियों को सिर्फ नारियल जैसी चीजों की चढ़ौती से हिस्सा मिलता था, जबकि बाकी चढ़ौत्री मालियों को दी जाती थी। स्वतंत्रता के बाद 1950 में भी इसी मुद्दे को लेकर विवाद हुआ था। उस समय मुंसिफ न्यायालय के मजिस्ट्रेट राधाचरण गोस्वामी ने मालियों के पक्ष में फैसला सुनाया था। अब समय के साथ मालियों की संख्या बढ़ने से चढ़ौत्री में हिस्सेदारी को लेकर आपसी विवाद भी बढ़ गया है।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:01 pm

जुआ खेलते चार लोग गिरफ्तार, 8200 रुपए जब्त:ताश के पत्तों पर दांव लगाते पकड़े गए, गश्त के दौरान बूंदी पुलिस की कार्रवाई

बूंदी पुलिस ने अवैध गतिविधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए चार जुआरियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी ताश के पत्तों पर रुपयों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने इनके कब्जे से 8200 रुपए नकद और जुआ खेलने की सामग्री जब्त की है। यह कार्रवाई बसोली थाना क्षेत्र में की गई। जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा (IPS) के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा और वृत्ताधिकारी अजीत मेघवंशी के सुपरविजन में थानाधिकारी नरेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। इस टीम को अवैध जुआ-सट्टे और अन्य असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने का जिम्मा सौंपा गया था। गश्त के दौरान हेड कॉन्स्टेबल शंकरलाल 786 को सूचना मिली कि कुछ लोग धुंधलेश्वर महादेव के पास आम कच्चे रास्ते में जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर तुरंत दबिश दी गई। पुलिस टीम ने मौके से किशन, आरिफ, नदीम और देवलाल नामक चार आरोपियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ प्रकरण संख्या 85/2025, धारा 13 आरपीजीओ के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच जारी है और अवैध गतिविधियों के खिलाफ भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:00 pm

सिंगरौली में अवैध रेत से भरा ट्रैक्टर जब्त:ड्राइवर पुलिस को देखकर भागा, मयार नदी निकाली थी रेत

सिंगरौली जिले में रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन जारी है। माड़ा पुलिस ने गहीदार गांव के पास मयार नदी से अवैध रेत ले जा रहे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। पुलिस को देखकर चालक मौके से फरार हो गया। जब्त रेत और ट्रैक्टर की अनुमानित कीमत चार लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि ग्राम गहीदार में मयार नदी से ट्रैक्टर्स से अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर प्रधान आरक्षक धीरेंद्र पटेल, बरेंद्र बिंद और आरक्षक राजकुमार सिंह की एक टीम गठित कर मौके पर भेजी गई। ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर भागा टीम जब मौके पर पहुंची, तो उन्हें नीले-सफेद रंग का एक बिना नंबर का ट्रैक्टर आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर भाग गया। पुलिस ने अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया। पुलिस ने खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। जब्त ट्रैक्टर और रेत की बाजार कीमत लगभग चार लाख रुपए है। जिले के बैढ़न और जियावन थाना क्षेत्रों में भी रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि इन शिकायतों पर पुलिस और खनिज विभाग एक दो कार्रवाई ही करता है।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 5:00 pm

लखनऊ के कैंसर संस्थान में सेवा पखवाड़े का आगाज:75 तरह के पौधों का रोपण हुआ, निदेशक रहे मौजूद

पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती तक चलने वाले सेवा पखवाड़े के तहत कल्याण सिंह कैंसर सुपर स्पेशियलिटी संस्थान में पौधरोपण का आयोजन हुआ। इसकी शुरुआत कैंसर सर्वाइवर सत्यदेव मिश्र ने की। इस मौके पर पीपल, मौलश्री, अशोक, रॉयल पाम, टर्मिनेलिया जैसे 75 पौधे लगाए गए। इसके साथ ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत ब्लड डोनेशन कैंप का भी आयोजन हुआ किया गया। इसमें 20 यूनिट ब्लड डोनेशन भी हुआ। रोगियों को भी पौधरोपण करने की दी सीख इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो.एमएल बी भट्ट ने कहा कि पौधरोपण केवल पर्यावरण ही नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों के स्वास्थ्य के लिए भी जरूरी है। उन्होंने कैंसर के रोगियों एयर उनके तीमारदारों को भी पौधरोपण करने की बात कहीं।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 4:59 pm

शिक्षकों का अवैध तरीके से संलग्नीकरण जारी:महासमुंद में राजनीतिक प्रभाव से नियमों की अनदेखी, अपात्रों को मिली महत्वपूर्ण पद

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण के बावजूद, राजनीतिक पहुंच वाले शिक्षकों का मनमाना संलग्नीकरण जारी है। शासन के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद कई शिक्षक अपने मूल शैक्षणिक कार्य को छोड़कर अन्य विभागों में सेवाएं दे रहे हैं। जिले में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण किया गया था, लेकिन आरोप है कि अधिकारी और नेताओं के चहेतों को इस प्रक्रिया से बाहर रखा गया। शिक्षा विभाग पर राजनीतिक संरक्षण प्राप्त शिक्षकों के प्रति मेहरबान होने का आरोप है। विभाग एक ओर शत-प्रतिशत युक्तियुक्तकरण का दावा कर रहा है, वहीं दूसरी ओर कई शिक्षक अन्य विभागों में संलग्न होकर प्रशासनिक या लिपिकीय कार्य कर रहे हैं। इससे शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। किया जाता है सभी नियम-कायदों को दरकिनार शिक्षक संघ का कहना है कि जिले में सरकारी स्कूलों में पदस्थापना या अन्य विभागों में संलग्नीकरण के लिए राजनीतिक पहुंच या शिक्षा विभाग के अधिकारियों से सांठ-गांठ आवश्यक है। ऐसे मामलों में सभी नियम-कायदों को दरकिनार कर दिया जाता है, जबकि सामान्य शिक्षकों को नियमों का कड़ाई से पालन करना पड़ता है। जिला मुख्यालय में ऐसे कई शिक्षक-शिक्षिकाएं हैं, जिन्होंने नौकरी में आने के बाद कभी स्कूलों में अध्यापन कार्य नहीं किया। अपनी राजनीतिक पहुंच के चलते वे पात्रता न रखते हुए भी समग्र शिक्षा में प्रतिनियुक्ति पर अधिकारी बन बैठे हैं। एक गृहमंत्री के रिश्तेदार को भी अपात्र होते हुए DMC बनाने का उल्लेख है। मनमाने तरीके से युक्तियुक्तकरण करने का आरोप शिक्षक संघ ने अधिकारियों पर मनमाने तरीके से युक्तियुक्तकरण करने का आरोप लगाया है, जिसमें वरिष्ठ को कनिष्ठ और कनिष्ठ को वरिष्ठ बताया गया। इस विसंगति से नाराज कई शिक्षक न्यायालय की शरण में जा चुके हैं। कुछ शिक्षक तो 16 जून को कार्यभार ग्रहण करने के बाद से स्कूल ही नहीं जा रहे हैं। हालांकि, विभाग के अधिकारी इन आरोपों का खंडन करते हुए दावा कर रहे हैं कि जिले में कोई संलग्नीकरण नहीं है। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के 2 सितंबर को शिक्षकों का संलग्नीकरण नहीं किए जाने का आदेश सभी कलेक्टर को जारी किया गया है। यह आदेश प्रदेश के सभी जिलों में सिवाए महासमुंद को छोड़कर लागू है। आदेश के बावजूद शिक्षकों का संलग्नीकरण खत्म नहीं किया गया। जबकि बीईओ की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी को संलग्नीकरण की जानकारी देने के बाद भी राजनीतिक संरक्षण के कारण संलग्नीकरण समाप्त करने की बजाय ऐसे शिक्षकों को संरक्षण दिया जा रहा है। विधायक के करीबी पर विभाग का संरक्षण स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल नयापारा के अपर डिवीजन शिक्षक डी बसंत साव भाजपा नेता के करीब माने जाते हैं। इन्हें नवकिरण एकेडमी में अटेंचमेंट के लिए बाकायदा कलेक्टर की अनुशंसा और डीईओ की ओर से नोटशीट चला है। बीईओ कार्यालय से 24 जून 2025 को नवकिरण एकेडमी में संलग्न सहायक शिक्षकों को मूल शाला में भेजने जानकारी भेजी गई थी। यह सभी 2022 और 2024 से यश कुमार चक्रधारी शा. प्राथमिक शाला दलदली, विवेक कुमार चंद्राकर शा. प्राथमिक शाला घोड़ारी, परसराम कमार शा. प्राथमिक शाला बावकेरा और शा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खट्टी भागवत पटेल ग्रंथपाल संलग्न है। जिन्हें शिक्षा विभाग ने युक्तियुक्तकरण नियमों से परे रखा है। राजनीतिक प्रभाव में मनचाहे स्थान प्रदेश के गृहमंत्री के रिश्तेदार भुरका स्कूल के प्रधान पाठक रेखराज शर्मा को अपात्र होते हुए भी प्रतिनियुक्ति में समग्र शिक्षा में जिला मिशन समन्वयक (डीएमसी) अधिकारी बना दिया गया। जबकि इस पद पर प्राचार्य स्तर के शिक्षकों को डीएमसी बनाया जाना होता है। लेकिन राजनीतिक रसूख के चलते पात्रता न होते हुए भी अधिकारी बनाकर बैठा दिया गया है। इसी तरह बागबाहरा विकासखंड तुसदा हाई स्कूल के गणित की शिक्षिका संपा बोस तत्कालीन कांग्रेस सरकार में रहे विधायक के रहमो करम पर समग्र शिक्षा में सहायक परियोजना अधिकारी (एपीसी) बन गए और स्कूल में गणित विषय ही बंद हो गया। 2013 में बकमा शा. हाई स्कूल में पदस्थ हुए व्याख्याता विद्या साहू जिन्हें 2 साल परिवीक्षा अवधि पूरा करना था, लेकिन राजनीतिक प्रभाव के कारण एक ही साल यानी 2014 में प्रतिनियुक्ति लेकर समग्र शिक्षा में अटैच किया गया, जो आज भी है। नए शिक्षा सत्र से स्कूल ही नहीं जाते नए शिक्षा सत्र 16 जून से शुरू हो चुका है। अटैचमेंट में रहे शिक्षकों को युक्तियुक्तकरण के तहत हटाया गया है। लेकिन ऐसे भी शिक्षक हैं, जो ज्वाइनिंग देने के बाद से स्कूल ही नही जा रहें। सहायक शिक्षक आकांक्षा मिश्रा मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर परसकोल में व्यवस्था में थी। जिसे युक्तियुक्तकरण में प्राथमिक शाला रामाडबरी भेजा गया। लेकिन ज्वाइनिंग देने के बाद से स्कूल नही जा रहें हैं। विभाग ने शिक्षिका को दो स्पष्टीकरण जारी कर चुके हैं। इसी तरह विनोद कुमार पटेल बड़गांव प्राथमिक शाला जो 16 जून से अबतक स्कूल से गैरहाजिर है। शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष ने कही ये बातें छग शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष टेकराम सेन का कहना पहले युक्तियुक्तकरण में बहुत से विसंगति रहा है। राज्य शासन और जेडी स्तर पर ध्यानाकर्षण कराया गया था। तब कही जाकर विसंगति दूर हुई है। गैर स्कूली काम जो कर रहे हैं नियमानुसार कार्रवाई होनी चाहिए। विभाग को किसी प्रकार का भेद भाव नहीं करना चाहिए। कोई भी संलग्नीकरण नहीं-डीईओ जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे ने कहा कि जिले में कोई भी संलग्नीकरण नहीं है। नवकिरण एकेडमी में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के जिला कार्यालय से व्यवस्था में लगाया गया है। और प्रतिनियुक्ति में समग्र शिक्षा में है, जो कलेक्टर के अनुमोदन से हुआ है।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 4:58 pm

हांसी में पेयजल संकट, ग्रामीणों ने बरवाला रोड किया जाम:अधिकारियों का सप्लाई चालू करने का आश्वासन, कार्य शुरू नहीं

हिसार जिले के हांसी के भाटला गांव में पेयजल संकट को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को हांसी-बरवाला रोड जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि गांव की डिग्गी में गंदा पानी मिलने से पीने योग्य पानी उपलब्ध नहीं है, जिससे पूरे गांव में पानी की किल्लत बनी हुई है। ग्रामीण बोले-मजबूर कर दिया ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से यह समस्या चली आ रही है। करीब 5-6 दिन पहले जन स्वास्थ्य विभाग ने बालसमंद नहर पर ट्यूबवेल लगाकर पानी की सप्लाई शुरू करने का आश्वासन दिया था, लेकिन यह कार्य शुरू नहीं हुआ। इसके बाद मजबूर होकर ग्रामीणों को सड़क पर उतरना पड़ा। डीएसपी-एक्सईएन समझाने में जुटे जाम की सूचना मिलने पर डीएसपी विनोद शंकर, सदर थाना प्रभारी सुमेर सिंह और भाटला चौकी इंचार्ज सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। इसके बाद जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन संजीव त्यागी और एसडीओ संदीप कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे। पंचायत भेजेगी लगातार तीन टैंकर अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि फिलहाल पीने के पानी के लिए विभाग की ओर से तीन और पंचायत की ओर से तीन टैंकर लगातार भेजे जाएंगे। साथ ही, अगले दिन से ट्यूबवेल लगाने का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया। इस दौरान तहसीलदार दयाचंद यादव भी मौके पर मौजूद रहे। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि विभाग द्वारा तय समय में वादा पूरा नहीं किया, तो वे दोबारा आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 4:57 pm

सभी गार्डनों की सफाई का शेड्यूल बनाएं:इंदौर निगमायुक्त बोले - खाली प्लाट पर कचरा मिला तो प्लाट मालिक पर होगी चालानी कार्रवाई

बुधवार को निगमायुक्त शहर के बगीचों की सफाई व्यवस्था देखने पहुंचे। अलग-अलग बगीचों में सफाई व्यवस्था देखी। उन्होंने शहर के सभी बगीचों की सफाई के लिए शेड्यूल बनाने को कहा। साथ ही कहा कि हर बगीचे की हर 10 दिन में सफाई हो ऐसी व्यवस्था तय की जाए। निगमायुक्त दिलीप कुमार यादव ने पलासिया चौराहा, साकेत नगर, श्रीनगर एक्सटेंशन और खजराना चौराहे सहित अन्य जगह की सफाई व्यवस्था को देखा। पलासिया चौराहे स्थिति तिलक गार्डन, साकेत नगर में बने गार्डन की सफाई व्यवस्था भी देखी। जिसके बाद उन्होंने शेड्यूल बनाने और हर 10 दिनों में बगीचों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने को बोला। खाली प्लाट पर मिला कचरा, लिस्टिंग करने को बोला सफाई व्यवस्था देखने के दौरान निगमायुक्त को श्रीनगर एक्सटेंशन में खाली प्लॉट पर कचरा पड़ा मिला। जिसे देख वे नाखुश हो गए। उन्होंने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर से ऐसे सभी खाली प्लॉट मालिकों की जानकारी राजस्व शाखा से निकालकर लिस्टिंग करे, ताकि खाली प्लॉट पर कचरा पड़ा होने पर संबंधित प्लॉट मालिक के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा सके। इसके पहले निगमायुक्त ने सीएम के कार्यक्रम स्थलों का भी दौरा किया था। जानकारी के अभाव में नहीं हो पाती है कार्रवाई बता दें कि शहर के खाली प्लॉट और ओपन प्लॉट पर बड़ी मात्रा में कचरा और गंदगी पाई जाती है, ऐसे में कचरा और गंदगी करने वालों के खिलाफ चालानी कार्र‌वाई प्लॉट मालिकों की जानकारी के अभाव में नहीं हो पाती है। देखा जाए तो अब लिस्टिंग के बाद ऐसे प्लॉट मालिकों पर कार्रवाई की जाएगी, जिनके खाली प्लॉट पर टीम को कचरा मिलेगा।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 4:57 pm

टीकमगढ़ में प्लास्टिक बोतल में पेट्रोल नहीं देने पर मारपीट:पलेरा पेट्रोल पंप पर मैनेजर और उपभोक्ता ने एक-दूसरे को पीटा, दोनों पर केस

टीकमगढ़ जिले के पलेरा में एक पेट्रोल पंप पर प्लास्टिक की बोतल में पेट्रोल देने से मना करने पर मैनेजर और एक उपभोक्ता के बीच मारपीट हुई। इस घटना के बाद दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। वार्ड नंबर 10 में रहने वाले सुरेंद्र यादव प्लास्टिक की बोतल में पेट्रोल लेने पहुंचे थे, लेकिन पेट्रोल पंप कर्मचारी ने उन्हें पेट्रोल देने से मना कर दिया। इसी बात पर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। मैनेजर के आने पर बढ़ा मामला विवाद को शांत करने के लिए जब पेट्रोल पंप मैनेजर रमन खरया पहुंचे तो उनका भी सुरेंद्र यादव से झगड़ा हो गया। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच लात-घूंसे चलने लगे। इस दौरान वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। घटना के बाद दोनों पक्षों ने पलेरा थाने पहुंचकर एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी मनोज सोनी ने बताया कि मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों झगड़ा करते दिख रहे हैं। वीडियो के आधार पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की है।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 4:56 pm

पीएम के जन्मदिन पर डूंगरपुर में सेवा शिविर शुरू:पहले दिन पीएम आवास और ऋण योजना का लाभ मिला

डूंगरपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के मौके पर सेवा पखवाड़ा के तहत बुधवार से ग्रामीण और शहरी सेवा शिविरों का आयोजन शुरू हुआ। डूंगरपुर नगर परिषद और सागवाड़ा नगर पालिका में शहरी सेवा शिविर लगाए गए, जबकि 10 ब्लॉकों में प्रत्येक ब्लॉक की दो-दो ग्राम पंचायतों में ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित किए जारहे हैं। सागवाड़ा नगर पालिका में शहरी सेवा शिविर का उद्घाटन सागवाड़ा विधायक शंकरलाल डेचा ने किया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष आशीष गांधी भी उपस्थित रहे। शिविर के पहले ही दिन आमजन को विभिन्न योजनाओं के तहत राहत प्रदान की गई। विधायक डेचा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 4 लाभार्थियों को 50-50 हजार रुपए के चेक वितरित किए। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना के तहत दिव्यांग भरतलाल डामोर और लीला डामोर को तत्काल ऋण स्वीकृत कर 10 हजार रुपए की पहली किश्त सीधे उनके खाते में जमा की गई। विधायक शंकरलाल डेचा ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर इन शिविरों के माध्यम से 16 विभागों द्वारा 42 प्रकार के कार्य किए जाएंगे, जिसका उद्देश्य आमजन को राहत पहुंचाना है। डेचा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे वंचित वर्ग को जोड़ते हुए सभी पात्र व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दें, प्रकरणों का हाथों-हाथ निस्तारण करें और शिविरों के उद्देश्यों को सफल बनाएं। डूंगरपुर नगर परिषद के शिविर का उद्घाटन पूर्व सांसद कनकमल कटारा और सभापति अमृतलाल कलासुआ ने किया। डूंगरपुर शिविर में भी आमजन को तत्काल राहत मिली। प्रधानमंत्री आवास योजना 1.0 के तहत 22 लाभार्थियों को सम्मानित किया गया। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के 7 लाभार्थियों को 50 हजार रुपए की प्रथम किश्त के चेक प्रदान किए गए।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 4:56 pm

झज्जर में PM के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा शुरू:धनखड़ ने वीर नारियों को किया सम्मानित; 15 दिन तक लगेंगे स्वास्थ्य कैंप

झज्जर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार से सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है, जो 2 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। इसकी जिला स्तरीय शुरुआत बहादुरगढ़ में हुई, जहां मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ शामिल हुए। इस मौके पर महिलाओं को स्वास्थ्य पुस्तिकाएं वितरित की गईं और वीर नारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में लगाए गए स्वास्थ्य कैंप से किया गया। वहीं जिले के बेरी क्षेत्र के गांव डीघल में भी सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। दिल्ली यूनिवर्सिटी चुनाव में जीतेंगे एबीवीपी के प्रत्याशी- धनखड़ धनखड़ ने कहा कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट यूनियन चुनाव में सभी सीटों पर एबीवीपी के प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा कि वह इस चुनाव में स्वयं भी एबीवीपी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करके आए हैं। माहौल बहुत अच्छा है और देश का युवा मोदी जी के साथ देश को विकसित करने की राह पर आगे बढ़ना चाहता है। पखवाड़े के दौरान लगेंगे शिविर पखवाड़े के दौरान आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं में विशेष शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में महिलाओं और बच्चों की जांच एवं उपचार निशुल्क किया जाएगा कार्यक्रम के दौरान लगाए जाने वाले शिविरों में थैलेसिमिया जांच, कैंसर स्क्रीनिंग, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, एनीमिया, मोतियाबिंद, दृष्टि बाधिता, क्षय रोग और सिकल सेल रोग (SCD) आदि की जांच की जाएगी। जिले में इस अभियान के तहत लगभग 10 मेगा विशेषज्ञ कैंप व 113 सामान्य कैंप सहित कुल 123 स्वास्थ्य कैंप आयोजित किए जाएंगे। कहां कब लगेंगे 10 मेगा कैंप 18 सितंबर : सीएचसी जमालपुर व सीएचसी डीघल19 सितंबर : सीएचसी दुबलधन20 सितंबर : एसडीएच बेरी व सीएचसी बादली25 सितंबर : नागरिक अस्पताल झज्जर व सीएचसी छारा30 सितंबर : अर्बन पीएचसी विकास नगर कहां कब लगेंगे ब्लड कैंप 23 सितंबर : बेरी गेट, झज्जर25 सितंबर : नागरिक अस्पताल झज्जर1 अक्टूबर : जे.के. लक्ष्मी प्लांट, झाड़ली VHSND एवं अन्य स्वास्थ्य जांच शिविर सरकारी व निजी संस्थाओं के सहयोग से आयोजित होंगे। डिलीवरी और रूटीन प्रतिरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत नवजात शिशुओं, बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। आज बुधवार 17 सितंबर से 27 सितंबर तक लगभग 201 स्पेशल टीकाकरण VHSND कैंप लगाए जाएंगे। इन शिविरों में 0 से 16 साल तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को शामिल किया गया है।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 4:56 pm

छात्रा बोली-बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी का माहौल लड़कियों के लिए बहुत गंदा,VIDEO:झांसी में वीडियो बनाकर कहा : मैं प्रवेश लेने आई तो मनचले छात्र ने की अश्लीलता, अब एडमिशन नहीं लिया

झांसी की बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी लड़कियों के लिए सुरक्षित नहीं है। यहां का माहौल बहुत गंदा है, इसलिए मैंने वहां एडमिशन लेने का मन बदल कर दूसरी यूनिवर्सिटी में प्रवेश ले लिया है। ये कहना है एक छात्रा का, जिसने वीडियो वायरल कर बताया कि उसके साथ छात्र ने अश्लीलता की, जिससे वह बहुत डरी हुई है। छात्रा कौन है और वह विश्वविद्यालय कब आई थी, यूनिवर्सिटी प्रशासन अब मामले की जांच में जुटा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर नकाबपोश छात्रा ने बताया कि वह बीती 11 सितंबर को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में एडमिशन के लिए पहुंची थी। इसी दौरान यहां के एक छात्र ने उसके साथ अश्लीलता करना शुरू कर दी। उसे कई बार छूने का भी प्रयास किया। जिससे वह बहुत डर गई। बाद में उसने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने का विचार ही त्याग दिया। यहां छात्रा का वीडियो वायरल हुआ तो यूनिवर्सिटी के अधिकारी इसकी पड़ताल में जुट गए। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार और परीक्षा नियंत्रक राज बहादुर का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। छात्रा के आरोप गंभीर हैं। ऐसे में विश्वविद्यालय का विश्वास भी छात्रों में घटेगा। इसलिए इस मामले की पड़ताल कराकर माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों और खासकर छात्राओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर है। अब पढ़िए पूरा घटनाक्रम बीती 11 सितंबर को लॉर्ड बुद्धा, समता बॉइज हॉस्टल और सरदार वल्लभभाई पटेल बॉइज हॉस्टल से छात्रों को शिफ्ट करने के विरोध में यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर छात्र प्रदर्शन कर रहे थे। जिस जगह छात्र प्रदर्शन कर रहे थे, वहां से लगभग 500 मीटर दूर एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में एडमिशन प्रोसेस चल रहा था। अचानक एक बाइक पर सवार चार युवक एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट से थोड़ा आगे स्टेडियम के गेट पर पहुंचे और यहां से निकल रहे एक छात्र को जमकर पीटा। उन्हें पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन, वह भाग निकले। इस मामले में जिस लड़के को पीटा गया था, अब उसी छात्र पर एक छात्रा ने गंभीर आरोप लगाए हैं।यहीं, एडमिशन के लिए एक छात्रा आई हुई थी। छात्रा ने अपनी पहचान छिपाते हुए वीडियो 47 सेकेंड के वीडियो में छात्रा ने बयां की घटना नकाबपोश छात्रा ने 11 सितंबर की है एक घटना 47 सेकेंड के वीडियो में बयां की है। छात्रा ने कहा, मैं अपने साथ हुई एक घटना बताने जा रही हूं, जो 11 सितंबर की है। मैं बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान संस्था में B.sc. agriculture में एडमिशन लेने गई थी। यहां कुछ मनचले छात्र मौजूद थे, जिनमें एक छात्र लाल रंग की शर्ट पहने हुए था, उसने मेरे साथ अश्लीलता और अभद्र तरीके से बात करनी शुरू कर दी। साथ ही छेड़खानी कर छूने की कोशिश भी की। मैं इस घटना से बहुत आहत हुई और मैंने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने का मन बदल लिया। छात्रा ने कहा कि विश्वविद्यालय का माहौल लड़कियों के लिए बहुत गंदा और निराशाजनक है। इसके बाद मैंने दूसरे विश्वविद्यालय में प्रवेश ले लिया।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 4:54 pm

लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने मधुसूदन दादू:समालखा मीटिंग में CM सैनी, खट्‌टर भी पहुंचे; ओमप्रकाश गुप्ता महामंत्री और महेश गुप्ता कोषाध्यक्ष बने

हरियाणा के पानीपत में लघु उद्योग भारती की अखिल भारतीय कार्यसमिति और कार्यकारिणी की बैठक 13-15 सितंबर को समालखा में आयोजित हुई। इस बैठक में वर्ष 2025-27 के लिए मधुसूदन दादू (नोएडा) को अखिल भारतीय अध्यक्ष, ओम प्रकाश गुप्ता (दिल्ली) को अखिल भारतीय महामंत्री और महेश गुप्ता (कोटा) को अखिल भारतीय कोषाध्यक्ष के रूप में नामित किया गया। मीटिंग में सीएम सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल भी शामिल हुए। मधुसूदन दादू इससे पहले उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष और अखिल भारतीय उपाध्यक्ष के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उत्तर प्रदेश से राकेश गर्ग (आगरा) को अखिल भारतीय संयुक्त महामंत्री और दीपक अग्रवाल (आगरा), जो वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष हैं, को अखिल भारतीय सचिव चुना गया है। मधुसूदन दादू ने लघु उद्योंगो को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास तेज करने का सकंल्प दोहराया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की विभिन्न इकाइयों से 200 से अधिक उद्यमियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। सीएम ने हरियाणा में सरकार द्वारा उद्योंगो को बढ़ावा देने के लिए दी जा रही योजनाओं की जानकारी दी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल ने इस अवसर पर कहा कि सूक्ष्म एवं लघु उद्योग तभी प्रगति कर सकते हैं, जब तक सरकार की योजनाओं का पूरा ज्ञान उद्यमियों तक पहुंचे। उन्होंने योजनाओं की सही जानकारी और उनका लाभ मिलने पर उद्योग वर्ग के सशक्त होने की बात कही।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 4:54 pm

खिलचीपुर में दो घरों के बाहर मिली तंत्र-मंत्र की सामग्री:घर की चौखट पर मिली राख-हड्डी के टुकड़े और चिलम; परिजनों ने थाने में की शिकायत

राजगढ़ जिले के खिलचीपुर कस्बे में मंगलवार रात दो परिवारों के घर के बाहर अज्ञात लोगों ने तंत्र-मंत्र की सामग्री रख दी। वार्ड नंबर 14, विद्युत मंडल के पीछे स्थित जगदीश गवली और उनके भाई राहुल गवली के घर के बाहर बुधवार सुबह अजीबोगरीब चीजें मिलने से पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई। परिजनों में भय का माहौल है और उन्होंने थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई है। घर की चौखट पर राख, हड्डी के टुकड़े और चिलम जगदीश गवली ने बताया कि बुधवार सुबह जब वह घर के बाहर निकले, तो उन्होंने देखा कि मुख्य गेट पर लाल धागे से बंधे दो नारियल टंगे हुए थे। वहीं घर की चौखट पर राख, हड्डी के टुकड़े, उड़द की दाल, ज्वार के दाने, तांबे का कड़ा, इत्र की शीशी और जली हुई चिलम जैसी सामग्री पड़ी हुई थी। यह देखकर वे हैरान रह गए। इसी तरह, उनके भाई राहुल गवली के घर के बाहर नींबू टंगा हुआ मिला और ज्वार के दाने बिखरे हुए थे। दोनों परिवारों ने आशंका जताई है कि किसी ने जानबूझकर उन्हें डराने या नुकसान पहुंचाने के इरादे से यह सब किया है। घटना के बाद से परिजन डरे जगदीश गवली ने बताया कि वे हवाई चप्पल बनाने का काम करते हैं और घटना के समय पूरे परिवार के साथ घर में सो रहे थे। रात के किसी समय अज्ञात लोग यह सामग्री रखकर चले गए। परिजनों का कहना है कि घर की बुजुर्ग सदस्य नर्मदा बाई पहले से बीमार हैं, ऐसे में इस तरह की घटना ने सभी को डरा दिया है। थाने में दिया आवेदन घटना की जानकारी मिलते ही मोहल्ले में चर्चा का माहौल बन गया। परिजनों ने खिलचीपुर थाना पहुंचकर अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 4:52 pm

'जीतो 14 करोड़ योजना' के बंपर ड्रा में जीता इनाम:जोधपुर के सुनील को भास्कर ने दी हुंडई वेन्यू एसयूवी, खुशी से झूम उठा परिवार

दैनिक भास्कर की जीतो 14 करोड़ योजना के बंपर ड्रा में जोधपुर निवासी सुनील मिरासी के नाम हुंडई वेन्यू एसयूवी निकली। दैनिक भास्कर कार्यालय में बुधवार को उन्हें एसयूवी प्रदान की गई। पाल पशु मेला रोड स्थित 38 वर्षीय सुनील कार लेने के लिए अपने परिजनों और रिश्तेदारों के साथ ऑफिस पहुंचे। कार की चाबी जैसे ही उन्हें सौंपी गई, वे और उनके साथी खुशी से झूम उठे। एक-दूजे का मुंह भी मीठा कराया। सुनील डेंटल इंस्ट्रूमेंट सर्विसिंग का काम करते हैं। भास्कर ने बंपर ड्रा के तहत देश के 5 बड़े शहरों में एसयूवी कार के विनर्स घोषित किए हैं। इसके अलावा बंपर ड्रा के तहत 21 लाख रुपए, 5 एसयूवी, 11 ईवी टू व्हीलर, 50 रेफ्रिजरेटर, 50 वॉशिंग मशीन, 50 एलईडी टीवी व 50 एयर फ्रायर सहित सहित करोड़ों के इनाम के विजेता घोषित किए गए हैं। सुनील को दैनिक भास्कर सीएसडी विभाग के राजस्थान के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट अनिल सिंह, एडिटर अजय मिश्रा, जोधपुर यूनिट के सीएसडी हेड आशुतोष दोगाने और फाइनेंस हेड अजय शर्मा ने एसयूवी और चाबी प्रदान की। सुनील बोले-वेंडर सूरजमल ने इनाम तक पहुंचायाकार पाने के बाद सुनील ने कहा कि उन्हें दैनिक भास्कर शुरू से पसंद है। पहले जब गांव में रहता था तो आसपास में जाकर पढ़ता था। पिछले 12 साल से जोधपुर में रह रहा हूं तो यहां खुद भास्कर मंगवाने लगा। खाना खाते वक्त अखबार देखा तो एसयूवी विनर्स में मेरा नाम था। यह देखकर खुशी के मारे खाना ही छूट गया। घरवाले भी चौंक गए। सुनील ने कहा कि खबरों की विश्वसनीयता के मामले में एक ही नाम है- दैनिक भास्कर। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में वेंडर सूरजमल सागर अखबार डालते हैं। वे नियमित और ईमानदारी से अपना काम करते हैं। अगर एक दिन भी चूक होती तो इनाम नहीं जीत पाते। आज यह इनाम उन्हीं के नियमित अखबार डालने की वजह से मिला है।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 4:51 pm

रजिस्ट्री करते पकड़ाया सर्विस प्रोवाइडर, थाने भेजा:अवैध वसूली की शिकायत पर पहुंची एसडीएम टीम, दो लोग मौके से भागे

भिंड में गोहद के सब रजिस्ट्री कार्यालय में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एसडीएम टीम ने अचानक छापा मार दिया। लंबे समय से अवैध वसूली और ऊंचे दाम पर स्टांप बेचने की शिकायतों की जांच के लिए की गई। इस कार्रवाई में एक युवक कंप्यूटर पर बैठा रजिस्ट्री करता हुआ पकड़ा गया, जबकि दो अन्य मौके से भाग निकले। छापे में ग्वालियर निवासी ओमप्रकाश प्रजापति रंगे हाथों दबोचा गया। वह लोगों से रुपए लेकर रजिस्ट्री का काम कर रहा था। वहीं उसके साथी गजेंद्र बघेल और साकेत श्रीवास्तव फरार हो गए। पकड़े गए युवक को मौके पर ही पुलिस के हवाले कर दिया गया। मौके पर सब रजिस्ट्रार स्वेता चंदोलिया पहुंचीं और सफाई देते हुए बोलीं कि ओमप्रकाश उनकी गाड़ी चलाता है और केवल मदद के लिए बैठा था। लेकिन सूत्रों का कहना है कि चंदोलिया बाद में युवक को छुड़ाने के लिए एसडीएम दफ्तर के बाहर चक्कर लगाती नजर आईं। यह भी तथ्य सामने आया है कि चंदोलिया का मूल पदस्थापन लहार सब रजिस्ट्री कार्यालय में है। सांठगांठ कर उन्होंने गोहद का प्रभार ले रखा है और रोजाना ग्वालियर से आना-जाना करती हैं। इस पूरे घटनाक्रम ने सवाल और गहरा दिए हैं। एसडीएम राजन बी. नाडिया ने बताया कि गोहद सब रजिस्ट्री कार्यालय की शिकायतें लंबे समय से मिल रही थीं। ग्वालियर से आने वाले लोग जमीन की खरीद-फरोख्त कराने वालों से अवैध वसूली करते थे और स्टांप ऊंचे दामों पर बेचे जाते थे। इन्हीं शिकायतों की जांच के लिए दबिश दी गई। छापे में एक युवक पकड़ा गया है और दो भाग गए हैं। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान एसडीएम टीम के साथ नायब तहसीलदार रामशंकर शर्मा, स्टेनो सचिन यादव और अंगरक्षक शैलेंद्र राठौर मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 4:50 pm

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा शुरू:झालावाड़ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने की गौ सेवा और सफाई

झालावाड़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 'सेवा पखवाड़ा' शुरू हो गया है। इसके तहत झालावाड़ मंडल ने आज सुबह 7 बजे पंचमुखी बालाजी मंदिर परिसर की सफाई की और गोशाला जाकर गौ माताओं को चारा खिलाया। झालावाड़ शहर मंडल अध्यक्ष एवं सभापति प्रदीप सिंह राजावत ने बताया कि प्रधानमंत्री का जन्मदिन 'सेवा पखवाड़े' के रूप में 15 दिनों तक मनाया जाएगा। इस दौरान वार्डों के धार्मिक स्थलों, मंदिर परिसरों की साफ-सफाई, पौधरोपण, रक्तदान शिविर और डिस्पेंसरियों में चिकित्सा कैंप लगाकर वार्डवासियों का चेकअप जैसे सेवा कार्य निरंतर जारी रहेंगे। इस मौके पर भाजपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इनमें पूर्व मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन धाभाई, जिला महामंत्री जयदीप सिंह, जिला मंत्री यतन यादव, सांसद कार्यालय प्रभारी ओम जांगिड़, भाजपा नेता सियाराम अग्रवाल, पार्षद अनिल सुमन, पंकज शर्मा, रेखा रानी, बूथ अध्यक्ष सुरेंद्र सोनी, सुरेश मेरोठा, गिरिराज सुमन, अजय शर्मा, प्रह्लाद मेघवाल, सूरजमल कश्यप और द्वारका प्रजापति शामिल थे।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 4:50 pm

मुखिया के 8 वर्षीय बेटे का शव कुएं से बरामद:गुमला के पोढ़ा गांव में हुई घटना, सोमवार से था गायब; डूबने से मौत की आशंका

गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के पोढ़ा गांव में एक 8 वर्षीय बच्चे का शव कुएं से बरामद किया गया है। मृतक की पहचान रुकी पंचायत के मुखिया भीम उरांव के बेटे पृथ्वी उरांव के रूप में हुई है। घाघरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गुमला भेज दिया है। मुखिया भीम उरांव ने बताया कि उनका बेटा पृथ्वी सोमवार दोपहर करीब 12 बजे घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार को घर से कुछ दूरी पर स्थित एक बिना मुंडेर के कुएं में पृथ्वी के बड़े पिताजी पानी भरने गए। उन्होंने कुएं में एक बच्चे को डूबा हुआ देखा, जिसके बाद उन्होंने तत्काल परिजनों और ग्रामीणों को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलने पर घाघरा पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को घाघरा थाना लाकर पोस्टमॉर्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया। बिना मुंडेर का कुआं होने से गिरा होगा बच्चा: पिता मुखिया भीम उरांव ने आशंका जताई है कि बिना मुंडेर का कुआं जमीन के बराबर होने के कारण बच्चा उसमें गिर गया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है और मौत के सही कारणों का पता लगाने में जुटी है।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 4:50 pm

रेवाड़ी में चांदी का मुकुट चुराने वाला गिरफ्तार:बाबा चेतन पुरी मंदिर से उठाया था, पुलिस ने बरामद भेजा जेल

रेवाड़ी जिले की जाटूसाना थाना पुलिस ने गांव मोतला कलां के मंदिर से चांदी का मुकुट चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए आरोपी की पहचान गांव मोतला कलां के पवन कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किया चांदी का मुकुट बरामद कर लिया है। शिकायत पर पुलिस ने दबोचा जानकारी के अनुसार 16 सितम्बर को गांव मोतला कलां के राहुल कुमार ने अपनी शिकायत में बताया था कि एक युवक पवन कुमार गांव के बाबा चेतन पुरी मंदिर से चांदी का मुकुट चोरी करके ले गया है। पुलिस ने थाना जाटूसाना में चोरी का मामला दर्ज करके मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए संलिप्त आरोपी गांव मोतला कलां के पवन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेश कर भेजा जेल पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया चांदी का मुकुट भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश कोर्ट करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 4:48 pm

शादी के 10 महीने बाद युवक ने किया सुसाइड:झांसी में ट्रेन के आगे खड़ा था, भाई ने बचाया तो बोला- मैं जहर खा चुका हूं

झांसी में शादी के 10 महीने बाद ही एक युवक ने सुसाइड कर लिया। वह मौसी के घर पर बाइक रखकर रेलवे पटरियों की तरफ भागा। पीछा करते हुए भाई और भाभी पहुंच गए। तब वह शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के आगे खड़ा था। दोनों ने कसम दिलाकर उसे बचा लिया। मगर वो भाई से बोला- आप बचा नहीं पाओगे, मैं पहले ही जहर खा चुका हूं। आनन-फानन में भाई उसे मेडिकल कॉलेज लेकर आया। जहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई। भाई राहुल साहू ने कहा- शादी के बाद से ही पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा होता था। इस वजह से 6 दिन पहले पत्नी मायके चली गई थी। उसी विवाद में भाई ने जान दी है। पूरा मामला प्रेमनगर थाना क्षेत्र के खैरा का है। पिता के साथ साइकिल की दुकान चलाता था मृतक का नाम रजत साहू (30) पुत्र ओमकार साहू था। वह प्रेमनगर के नगरा स्थित खैरा का रहने वाला था। मृतक के भाई राहुल साहू ने बताया- घर में साइकिल की दुकान खुली है। जो मेरा भाई रजत पिता के साथ मिलकर चलाता था। 22 नवंबर 2024 को उसकी शादी दतिया निवासी अभिलाषा से हुई थी। शादी के बाद से ही छोटी-छोटी बात को लेकर रजत का अपनी पत्नी से झगड़ा होता था। हमने कई बार पूछा, मगर वो हमें कुछ नहीं बताता था। करीब 6 दिन पहले पत्नी अपने पिता के साथ मायके चली गई थी। तब से रजत डिप्रेशन में रहने लगा था। खाना नहीं खाता था और उदास रहता था। पूछने पर कुछ नहीं बताता था। रेलवे पटरी की तरफ दौड़ा तो हुआ शक राहुल ने आगे बताया- मंगलवार को रजत बाइक लेकर बाजार जाने की बात कहकर घर से निकला था। थोड़ी देर बाद वो मोहल्ले में रहने वाली मौसी के घर पहुंचा। वहां मौसेरे भाई सुमित से बोला कि बाइक घर पर पहुंचा देना। यहां से दौड़ते हुए भागा। शक होने पर सुमित घर आया और मुझे जानकारी दी। सुमित ने बताया कि वो बल्लमपुर रोड की तरफ गया है। मैं और मेरी पत्नी सविता पीछा करते हुए बल्लमपुर रोड रेलवे कॉसिंग पर पहुंचे। वहां रजत पटरियों के बीच में खड़ा था और शताब्दी एक्सप्रेस आ रही थी। मैं कसम देकर उसे पटरी से नीचे ले आया। तब वो बोला- ट्रेन से कट जाने देते। मैं बचूंगा नहीं, क्योंकि पहले ही जहर खा चुका हूं। इलाज के दौरान दम तोड़ा राहुल ने आगे बताया- भाई रजत को पहले प्रेमनगर थाने ले गया। वहां से मेडिकल कॉलेज लेकर आया। यहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। तीन भाई-बहनों में रजत सबसे छोटा था। उससे बड़े राहुल और बहन की शादी हो चुकी है। बेटे की मौत के बाद मां क्रांति का रो-रोकर बुरा हाल है। राहुल ने कहा- मेरे भाई की मौत हो चुकी है। अब हमें किसी से कुछ नहीं कहना।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 4:48 pm

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर हुए कार्यक्रम:कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी ने गायों को खिलाया हरा चारा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भाजपा सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है। इसी कड़ी में आज सवाई माधोपुर में भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर और हेल्थ चेकअप शिविर का आयोजन किया गया। जिला अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर और हेल्थ चेकअप शिविर का शुभारंभ कृषि मंत्री डॉ. किरोडी लाल मीणा ने किया। रक्तदान शिविर में भाजपाइयों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। यहां 111 यूनिट ब्लड इकठ्ठा किया गया। वहीं चेकअप शिविर में विभिन्न बीमारियों से पीड़ित मरीजों को डॉक्टरों की ओर से नि:शुल्क परामर्श दिया गया। साथ ही मरीजों की निःशुल्क जांच और निःशुल्क उपचार किया गया। वहीं पीएम के जन्मदिन पर पीएम की लंबी उम्र की कामना को लेकर डॉ. किरोड़ी सहित भाजपाइयों ने गौशाला में गौवंश को हरा चारा एंव गुड़ खिलाया। कृषि मंत्री ने दंडवीर बालाजी मंदिर में की पूजा प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर डॉ. किरोडी लाल मीणा ने पुराने शहर स्थित दंडवीर बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रधानमंत्री की लंबी उम्र की कामना की। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर साहू समाज द्वारा तेरह पंथी महासभा के नेतृत्व में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 75 लोगों ने रक्तदान कर प्रधानमंत्री की लंबी उम्र की कामना की गई। तेरह पंथी महासभा की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने रक्तदान करने वाले लोगों की हौंसला अफजाई करते की और सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि ये गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्मदिवस के अवसर पर तेरह पंथी महासभा की ओर से विश्व के 75 देशों में 75 हजार रक्तदान कैम्प आयोजित किए जा रहे है । जिनमे करीब तीन लाख यूनिट रक्त एकत्रित किया जाएगा। किरोड़ी ने कहा कि रक्तदान के माध्यम से किसी की जान बचाई जा सकती है । लोगो को बढ़चढ़कर रक्तदान करना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को भाजपा सेवा पखवाड़ा के रूप मे मनाया जा रहा है। जिसके तहत हर दिन अलग अलग सेवा कार्यो का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष मानसिंह गुर्जर सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 4:47 pm

धौलपुर में पीएम मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर आयोजित:भाजपा ने सेवा सप्ताह के तहत किया आयोजन

धौलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी ने एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह शिविर भाजपा जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह राजावत के नेतृत्व में शहर स्थित ब्लड बैंक में संपन्न हुआ। शिविर का मुख्य उद्देश्य रक्तदान को बढ़ावा देना और इसे प्रधानमंत्री मोदी के सेवा और समर्पण भाव को समर्पित करते हुए जनसेवा का प्रतीक बनाना था। इस मौके पर जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने शिविर का दौरा किया और आयोजन की सराहना की। उन्होंने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह राजावत ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को 'सेवा सप्ताह' के रूप में मनाते हुए यह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह शिविर प्रधानमंत्री की सेवा और समर्पण की भावना को जन-जन तक पहुंचाने का एक प्रयास है। शिविर में सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, युवा, सामाजिक संगठनों के सदस्य और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी रक्तदाताओं की जांच की और उन्हें प्रमाण पत्र भी प्रदान किए।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 4:46 pm

बीजेपी और कांग्रेस की टीम इसी माह होगी घोषित:नवरात्रि तक हो सकता ऐलान; बीजेपी 24 तो कांग्रेस 110 सदस्यीय टीम बनाएगी

इंदौर बीजेपी और कांग्रेस की नगर कार्यकारिणी की टीम इस महीने के अंत तक घोषित होने की बात सामने आई है। बीजेपी और कांग्रेस में अब सबसे पहले कौन टीम घोषित करेगा इसको लेकर होड़ मची हुई है। बीजेपी सूत्रों की मानें तो बीजेपी अपनी नगर की टीम का नवरात्रि में ऐलान करेगी। वहीं इस महीने के अंत तक कांग्रेस की टीम भी तैयार हो जाएगी। टीम के लिये बड़े नेताओं से नाम मांगे गए हैं। सुमित मिश्रा को अध्यक्ष बने 8 महीने हो गए हैं। भोपाल से भेजे गए पर्यवेक्षक बड़े नेताओं से नाम ले जा चुके हैं। सुमित के पास भी वही नाम हैं। जोड़-घटाव कर सूची फाइनल करनी है। भाजपा की टीम 24 लोगों की होगी, जबकि कांग्रेस की टीम में 110 नाम होंगे, जिसमें 51 लोग कार्यकारिणी में रहेंगे, बाकी के सदस्य बनाए जाएंगे। चिंटू चौकसे को शहर कांग्रेस अध्यक्ष बने महीना पूरा होने वाला है। सृजन के हिसाब से चिंटू को भी सितंबर में टीम बनाकर देना है। ब्लॉक अध्यक्ष और शहर की टीम एक साथ ला रहे हैं। इस बार सृजन की गाइडलाइन के हिसाब से 110 की टीम रहेगी, जो भाजपा के मुकाबले चार गुना से ज्यादा है। क्योंकि बीजेपी 24 सदस्यों की टीम तैयार कर रही है। भाजपा की गाइडलाइन के हिसाब से टीम में 3 महामंत्री, 8 उपाध्यक्ष-मंत्री होंगे। कांग्रेस की टीम में यह होंगे शहर टीम में 15 उपाध्यक्ष, 25 महामंत्री, 30 सचिव, 29 कार्यकारिणी सदस्य, 1 कोषाध्यक्ष-मीडिया अध्यक्ष, 2 प्रवक्ता, 3 सोशल मीडिया अध्यक्ष और 4 जिला चुनाव कार्य प्रभारी बनाए जाएंगे। चिंटू ने सारे बड़े नेताओं से नाम मांगे हैं। चिंटू को टीम बनाने में दिक्कत नहीं है, ज्यादातर को जगह मिल जाएगी। जहां कांग्रेस में लंबी टीम तैयार की जा रही है तो बीजेपी में यह छोटी टीम तैयार होगी। जिसको लेकर बीजेपी में पेंच फंसा हुआ है। एक-एक पद पर बीजेपी में चार से पांच दावेदार हैं।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 4:46 pm

पड़ोसी भी वकील यावर पर लगा चुकी छेड़छाड़ के आरोप:फर्जी दस्तावेज बनाकर मकान बेचने की कोशिश की, हो सकती है FIR

भोपाल में नाबालिग से रेप मामले में गिरफ्तार वकील यावर खान लगातार विवादों में घिरा रहा है। ईदगाह हिल्स में पड़ोस में रहने वाली महिला ने भी उसके खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत की थी। हालांकि शाहजहांनाबाद पुलिस ने जांच के बाद शिकायत की नस्ती बना दी थी। वहीं, यावर खान और उसके करीबी केके तिवारी के खिलाफ कमला नगर थाने में कूट रचित दस्तावेज तैयार कर 3900 वर्ग फीट के मकान को बेचने की कोशिश करने की जांच लंबित है। मकान के असल मालिक सुरेश अग्रवाल ने इसकी शिकायत की थी। अग्रवाल का आरोप है कि आरोपी प्रॉपर्टी ब्रोकर बनकर उनसे मिले थे। मकान की जानकारी लेने के बाद फर्जी दस्तावेज तैयार करने के बाद इसे बेचने की तैयारी कर रहे थे। जिसकी सूचना मिलने के बाद मैने कार्रवाई के लिए एडवोकेट यावर खान सहित केके तिवारी व अन्य तीन के खिलाफ शिकायती आवेदन थाना कमला नगर में दिया है। पुलिस आश्वस्त किया है कि जांच के बाद जल्द FIR दर्ज की जाएगी। यावर के खिलाफ धाराओं में होगा इजाफानाबालिग का अपहरण कर रेप करने के आरोप में जेल में बंद वकील यावर खान को अब एक और गंभीर संगठित अपराध के मामले में आरोपी बनाया जा सकता है। पुलिस का कहना है कि जनवरी 2025 में दर्ज संगठित अपराध की एफआईआर में यावर की भूमिका सामने आई है। इसकी जांच जारी है। रेप पीड़ित नाबालिग को बेच दिया गया था20 जनवरी 2023 को एक नाबालिग लापता हुई थी। 23 जनवरी 2025 को उसे अशोक नगर के ईशागढ़ से बरामद किया था। पीड़िता के माता-पिता का निधन हो चुका था। कोर्ट में दिए बयान में उसने बताया कि उसे बेचा गया और देह व्यापार के लिए मजबूर किया गया। इसके बाद पुलिस ने 31 जनवरी 2025 को 31 लोगों के खिलाफ संगठित अपराध की धाराओं में FIR दर्ज की। आरोप है कि गिरोह नाबालिगों को बहला-फुसलाकर अपने जाल में फंसाता और सेक्स रैकेट चलाता था। इसमें आशुतोष बाजपेयी, महक यादव, मिथलेश पुरैना, निधि ठाकुर अग्रवाल, शशांक पोद्दार, डिंपी खान, मकबूल अली, अर्जुन पटेल, निशांत मोहाले, मो. नवेद, अंजलि मोहाले, सलमान कुरैशी, महेश धाकड़, कृष्णा धाकड़, शोभा विश्वकर्मा, रितुल कुमार पांडेय, कुलदीप उर्फ कुनाल, योगेश कुमार कुशराम, सुरेंद्र उर्फ सागर चौहान, इंद्र बहादुर सिंह, मोहित, पूजा उर्फ जोया, नितिन पाल, लक्की, देवांश और राज सोलंकी शामिल हैं। पुलिस का दावा है कि यह संगठित अपराध का गंभीर प्रकरण है और सेक्स रैकेट का बड़ा गिरोह सक्रिय है। जांच में यावर खान की भूमिका भी सामने आ रही है। अशोका गार्डन पुलिस ने भी इसी नाबालिग के कोर्ट बयान के आधार पर 26 लोगों के खिलाफ संगठित अपराध का केस दर्ज किया है।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 4:46 pm

सचिन पायलट और भूपेश बाइक रैली के साथ पहुंचेंगे दुर्ग:रायगढ़ से शुरू हुआ कांग्रेस का ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ अभियान कल भिलाई में होगा खत्म

कांग्रेस ने 16 सितंबर से रायगढ़ से ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान की शुरुआत की है। हस्ताक्षर अभियान का आगाज राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने किया। बिलासपुर, मुंगेली और राजनांदगांव के बाद यात्रा दुर्ग पहुंचेगी। जहां 18 सितंबर को सभा होगी। इस दौरान एआईसीसी महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहेंगे। दोनों दिग्गज नेता मिनीमाता चौक दुर्ग से बाइक रैली के साथ सभा स्थल गांधी चौक पहुंचेंगे। इसके बाद भिलाई में इस अभियान का समापन होगा। पीसीसी चीफ के साथ तमाम बड़े नेता होंगे शामिल बाइक रैली में पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। कांग्रेस इस रैली के जरिए सत्ता में बैठी भाजपा सरकार पर चुनावी धांधली के आरोपों को जनता के सामने रखेगी। सभा की तैयारी को लेकर दुर्ग में कांग्रेस की अहम बैठक आयोजित की गई। इसमें छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सहप्रभारी डॉ. एस.ए. संपत कुमार ने विशेष रूप से भाग लिया। राजनांदगांव के बाद दुर्ग पहुंचेंगे पायलट रायगढ़ से हुई शुरुआत में सभा और मशाल रैली निकाली गई। बिलासपुर-बेलतरा में सभा के बाद पायलट की यात्रा तखतपुर, मुंगेली, बेमेतरा में पदयात्रा और जनसभाएं होने के बाद राजनांदगांव पहुंचेगी। इसके बाद यहां से यात्रा दुर्ग पहुंचेगी। दुर्ग में सभा के बाद भिलाई में अंतिम सभा का आयोजन होगा। स्थल का किया निरीक्षण इस बैठक का मुख्य एजेंडा 18 सितंबर को होने वाली आमसभा की तैयारियों की समीक्षा रहा। सहप्रभारी संपत कुमार ने मिनीमाता चौक, पुलगांव और गांधी चौक का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि यह सभा भाजपा सरकार के खिलाफ जनता की आवाज को और बुलंद करने का माध्यम होगी। इस बैठक में दुर्ग ग्रामीण जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर, पूर्व विधायक अरुण वोरा और प्रदेश महामंत्री राजेंद्र साहू समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। बीजेपी पर लगाया वोट चोरी का आरोप संपत कुमार ने कहा कि, भाजपा ने मतदाताओं को धोखा देकर लोकतंत्र की हत्या की है। देशभर में भाजपा ने लोकसभा और विधानसभा चुनावों में धांधली कर असली जनादेश को छीना है। महाराष्ट्र और हरियाणा जैसे राज्यों में भी भाजपा ने गलत तरीके से सत्ता हासिल की। राहुल गांधी ने इस संबंध में सबूतों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनता के सामने सच्चाई रखी है। कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी, विवादों से दूर रहने नसीहत सभा को सफल बनाने के लिए कांग्रेस ने शहर और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में बैठकों का दौर तेज कर दिया है। कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। वहीं इस दौरान किसी भी तरह के विवादों से दूर रहने की नसीहत दी गई है। कांग्रेस नेताओं का मानना है कि बाइक रैली के जरिए युवाओं को भी जोड़ा जाएगा। यह कार्यक्रम भाजपा सरकार के खिलाफ जनता के गुस्से को प्रकट करने का बड़ा मंच बनेगा। 18 सितंबर को गांधी चौक में होने वाली इस आमसभा में न केवल प्रदेश बल्कि राष्ट्रीय स्तर के नेता शामिल होंगे। कांग्रेस इसे चुनावी राजनीति में निर्णायक मोड़ साबित करने की तैयारी में है। मोदी का मांगा इस्तीफा सभा को लेकर होने वाली इस बैठक में कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि, इतना सब होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब तक नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए था। लेकिन सत्ता में बने रहने की लालसा में भाजपा जनता के जनादेश का अपमान कर रही है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि, दुर्ग की सभा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आमजन जुटेंगे। पार्टी का उद्देश्य जनता के बीच जाकर भाजपा की कथित धोखाधड़ी को उजागर करना और लोकतंत्र बचाने का संदेश देना है। अब पढ़िए बिलासपुर के कार्यक्रम में क्या कुछ हुआ था ? पूर्व मंत्री डहरिया बोले- हमारे कार्यकर्ता कोई चमचा नहीं बिलासपुर में पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया ने इशारों-इशारों में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत को घेरा था। उन्होंने मंच से कहा था कि हमारे कार्यकर्ता कोई चमचा नहीं है। किसी नेता के चमचे नहीं हैं। सब कांग्रेस पार्टी के चमचे हैं। हमें अपने लोगों की आलोचना नहीं करनी चाहिए। हम सबको मिलकर पार्टी का काम करना होगा। अब जानिए महंत का चमचा वाला क्या बयान था ? 3 सितंबर को वोट चोर-गद्दी छोड़ जनसभा की तैयारी को लेकर रायपुर के राजीव भवन में बैठक चल रही थी। इसमें महंत ने जिला अध्यक्षों से कहा था कि, मैंने समझाइश में जरूर बोला है कि बातें बाहर जा रही हैं।इस तरह की बयानबाजी हमारी नहीं चमचों की गलती है। उन्होंने कहा था कि चमचे किसी को मुख्यमंत्री तो किसी को प्रदेश अध्यक्ष बनाते हैं। सभी जिलाध्यक्ष और नेता अपने-अपने चमचों को संभालकर रखें। इसके बाद कांग्रेस नेताओं में बयान को लेकर बिखराव देखने को मिला था। भूपेश ने कहा था- मत बोलना काम नहीं किया छत्तीसगढ़ प्रभारी पायलट की मौजूदगी में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार पर कहा था कि, विधानसभा चुनाव के दौरान मौजूदा हालात पक्ष में थी। हर कोई कहते थे कि कांग्रेस की सरकार आएगी। भाजपा के लोग भी अपनी सीट को लेकर असमंजस में थे। महाराष्ट्र की तरह छत्तीसगढ़ में भी भाजपा पर वोट चोरी कर जीत हासिल की। भूपेश बघेल ने बिना नाम लिए टीएस सिंहदेव के बयान पर कटाक्ष कर कहा था कि, मैं मंच पर बैठे नेताओं से कहना चाहता हूं कि अब मत बोलना कि हमारी सरकार ने काम नहीं किया, इसलिए हम हार गए। प्रदेश में वोट चोरी के कारण कांग्रेस की सरकार नहीं बनी है। टीएस सिंहदेव ने कहा था- वादा पूरा नहीं किए इसलिए हारे दरअसल, एक सितंबर को टीएस सिंहदेव महासमुंद दौरे पर थे। उन्होंने हड़ताली NHM कर्मचारियों से मुलाकात की थी। उनकी सभा में पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा था कि, कर्मचारियों से किए नियमितीकरण के वादे हमने पूरे नहीं किए, इसलिए मुझे और कांग्रेस पार्टी को विधानसभा चुनाव में बड़ी हार मिली है। पायलट के पहुंचते ही पूर्व मंत्री से छीना माइक 'वोट चोर गद्दी छोड़' सभा में सचिन पायलट और प्रदेश के शीर्ष कांग्रेस नेताओं के पहुंचने से पहले मंच पर मौजूद नेता भाषण दे रहे थे। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत बोल रहे थे, तभी सचिन पायलट के साथ चरणदास महंत, भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव सहित अन्य नेता पहुंचे। इतने में मंच संचालन कर रहे सुबोध हरितवाल ने उन्हें अपनी बात खत्म करने के लिए इशारा किया, लेकिन वह अपना भाषण पूरा कर रहे थे, तभी प्रदेश सहप्रभारी विजय जांगिड़ ने माइक छीन लिया था। मंच पर माइक छीनने का वीडियो वायरल हुआ, जिसे उनका अपमान बताया गया। भाजपा को अपमान लगता है तो मेरा सम्मान करे- अमरजीत भगत वहीं पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने माइक छीनने पर कहा था कि समय की पाबंदी रहती है। बाहर से आए लोग छत्तीसगढ़ की संस्कृति, आदिवासी लोगों की संस्कृति से वाकिफ नहीं रहते हैं। कोई जानबूझकर नहीं करता है। सब हमारे मेहमान हैं। इसे इस रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। हम उन्हें क्षमा करते हैं। अमरजीत ने कहा था कि भाजपा के नेता मामले को तूल देने में लगे हुए हैं। मैं उनसे आग्रह करता हूं कि, अगर ऐसा लगता है कि मेरा अपमान हुआ है तो भाजपा के लोग मेरे लिए सम्मान सभा का आयोजन करें। बड़े-बड़े माला लाकर पहनाएं, तब पता चलेगा कि दिल से बोल रहे हैं। .................................... इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए... पायलट बोले-वोट चोरों को जनता माफ नहीं करेगी: बैज ने PM मोदी को बताया 'वोट चोर', भूपेश बोले-जल्द फूटेगा हाइड्रोजन-बम, पढ़िए सभा की बड़ी बातें छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कांग्रेस की 'वोट चोर-गद्दी छोड़' सभा में सचिन पायलट ने कहा कि वोट चोरों को जनता माफ नहीं करेगी। वोट चोरी में दाल में काला नहीं, पूरी दाल ही काली है। भाजपा की डबल इंजन सरकार केवल धुआं फेक रही है। BJP को जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। पढ़ें पूरी खबर... पायलट के सामने 'चमचों' पर गुटबाजी...अमरजीत से माइक छीना:डहरिया बोले-कार्यकर्ता चमचे नहीं,TS पर भूपेश का इशारा,कहा-वोट चोरी से सरकार गई,मत बोलना काम नहीं किया छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ 'वोट चोर-गद्दी छोड़' सभा की। प्रदेश के सभी दिग्गज नेताओं को एकजुटता प्रदर्शित करने की नसीहत दी। बावजूद इसके छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट की मौजूदगी में गुटबाजी हावी नजर आई। सचिन पायलट के पहुंचते ही पूर्व मंत्री अमरजीत से माइक छीन लिया गया। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने टीएस सिंहदेव पर निशाना साधते हुए कहा कि, अब मत बोलना कि हमारी सरकार ने काम नहीं किया इसलिए हम हार गए। प्रदेश में वोट चोरी के कारण कांग्रेस की सरकार नहीं बनी है।वहीं, पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत को लेकर कहा कि, हमारे कार्यकर्ता किसी नेता के चमचे नहीं हैं। हमें अपने लोगों की आलोचना नहीं करनी चाहिए। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 4:46 pm

वीडीओ के साथ मारपीट, जबरन मंगवाई माफी:आक्रोशित ग्राम विकास अधिकारियों ने थाने पर किया विरोध-प्रदर्शन

हनुमानगढ़ में मनरेगा कार्यस्थल पर ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) के साथ मारपीट और अपमान का मामला सामने आया है। इस घटना के विरोध में ग्राम विकास अधिकारियों ने बुधवार को टाउन थाना के समक्ष प्रदर्शन किया और कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए परिवाद प्रस्तुत किया। ग्राम पंचायत तीस एसएसडब्ल्यू के वीडीओ उदयभान यादव ने बताया कि मंगलवार को वे चक 26 एसएसडब्ल्यू में मनरेगा कार्य का निरीक्षण करने गए थे। वहां मेट कोमल गैरमौजूद मिलीं और उनके पति सुभाष के पास मस्टरोल थे। मस्टरोल में निरीक्षण के समय तक कोई हाजिरी दर्ज नहीं थी। वीडीओ यादव ने मेट को हाजिरी दर्ज न करने और टास्क के अनुसार कार्य न देने पर सुभाष से मस्टरोल ले लिए। इससे मेट के पति और कुछ मनरेगा श्रमिक नाराज हो गए और गाली-गलौज करने लगे। वीडीओ यादव जब मस्टरोल लेकर अपनी बाइक के पास पहुंचे, तो 4-5 लड़कों ने उनके साथ मारपीट की, धक्का देकर गिरा दिया और मस्टरोल छीन लिए। वे किसी तरह ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचे। इसके बाद पूर्व सरपंच दयाराम गोदारा ने उन्हें फोन कर वापस कार्यस्थल पर बुलाया। वहां पहुंचने पर पूर्व सरपंच गोदारा, मेट पति सुभाष और कई अन्य लोग मौजूद थे। इन लोगों ने वीडीओ यादव को धमकाया और उनकी कमीज की कॉलर पकड़कर सभी श्रमिकों से माफी मांगने को कहा। जब वीडीओ यादव ने माफी मांगने से इनकार किया, तो उनके साथ गाली-गलौज की गई, धक्का देकर गिराया गया और जबरन कान पकड़वाकर उठक-बैठक करवाई गई। उन्हें जबरन माफी मंगवाकर अपमानित किया गया। इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया गया। वीडीओ उदयभान यादव ने राजकीय कार्यों के निर्वहन में बाधा डालने और उन्हें कर्तव्य पालन से रोकने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

दैनिक भास्कर 17 Sep 2025 4:46 pm