डिजिटल समाचार स्रोत

गैलीपोली अभियान : प्रथम विश्व युद्ध की वह काली निर्णायक त्रासदी; जिसने बदल दी सैन्य इतिहास की दिशा

9 जनवरी 1916 को समाप्त हुआ 'गैलीपोली अभियान' प्रथम विश्व युद्ध का सबसे विवादित अध्याय है। विंस्टन चर्चिल की रणनीतिक विफलता और मुस्तफा कमाल अतातुर्क के साहस के बीच हुए इस युद्ध में 5 लाख सैनिक हताहत हुए। जानिए कैसे इस खूनी जंग ने आधुनिक तुर्की की नींव रखी और ब्रिटिश साम्राज्य की प्रतिष्ठा को हिलाकर रख दिया।

प्रातःकाल 9 Jan 2026 3:06 pm

सीजफायर के बाद बड़ा खेल, लेबनानी सरकार ने हिज्बुल्लाह की ताकत पर लगाया ब्रेक, छीने हथियार

Lebanon: सीजफायर के बाद अब लेबनानी सरकार स्थिति सही करने की कोशिश में है, इसके तहत अब सरकार गैर-सरकारी हथियारों को अपने कंट्रोल में लेने के लिए अभियान चला रही है. जिसे हिज्बुल्लाह से जोड़कर देखा जा रहा है.

ज़ी न्यूज़ 9 Jan 2026 8:25 am

चंडीगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का कांग्रेस-AAP पर निशाना:जतिंदरपाल बोले- गठबंधन एकतरफा प्यार, नहीं हो सकती शादी, लक्की प्रेम काम कर रहा

चंडीगढ़ मेयर पद के लिए कांग्रेस और AAP के बीच संभावित गठजोड़ और विवाद पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने तंज किया है। भाजपा चंडीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष जतिंदरपाल मलहोत्रा ने गठबंधन को लेकर अब तक के पूरे घटनाक्रम को लक्की प्रेम का नाम देते हुए कहा कि यह एकतरफा प्यार है और शादी नहीं हो सकती। उनका कहना था कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एचएस लक्की का ही प्रेम है कि वह गठबंधन चाहते हैं, न कांग्रेस लीडरशिप और न ही आम आदमी पार्टी नेता इसके पक्ष में हैं। यह तब है, जब AAP के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मनमोहन सिंह के बारे में बयानबाजी कर रहे हैं। चंडीगढ़ प्रदेश कार्यालय में G Ram G को लेकर मीडिया से बातचीत के दौरान उनकी तरफ से खूब खरी खोटी सुनाई गई हैं। दैनिक भास्कर एप रिपोर्टर के साथ बातचीत के दौरान जतिंदरपाल मलहोत्रा ने कहा कि, मैंने तो एक नेशनल पार्टी का इस तरीके से हाल होते हुए नहीं देखा अपनी जिंदगी में, ऐसे हालत हो जाएंगे कांग्रेस पार्टी के, जो कह रहे हैं कि 125 साल पुरानी पार्टी है। जिस पार्टी के पास 1.5 परसेंट शेयर हैं, देश में और आज भी कांग्रेस पार्टी के पास 22 फीसद से भी ज्यादा वोट शेयर है, वो एक परसेंट वाली पार्टी से जलील होगी, मैंने तो ऐसा कभी देखा नहीं और न ही सुना है। यह लक्की जी की हॉबी है अपने को और कांग्रेस को जलील करवाना.. यह हॉबी है इनकी। दैनिक भास्कर एप रिपोर्टर के साथ बातचीत के प्रमुख अंश... सवाल- नगर निगम में मेयर पद का चुनाव किया जाना है 29 तारीख को, ऐसे में दूसरी पार्टियों की मीटिंग चल रही हैं, बीजेपी इस चुनाव को लेकर किस मोड़ में है?जवाब- कुछ नहीं है, जो इलेक्शन हैं, 29 तारीख को इलेक्शन हैं, उस दिन देखेंगे क्या करना है। सवाल- बीजेपी क्यों इस मोड में ही है, जबकि दूसरी तरफ इतनी खलबली है, पार्षदों से मीटिंगें हो रही हैं, आरोप प्रत्यारोप लग रहे हैं, और आप कह रहे हैं बहुत समय पड़ा है?जवाब- हमारे पास और बहुत काम पड़े हैं करने के लिए, उनके पास तो एजेंडा ही एक है। जी राम जी योजना का प्रचार हमने करना है, गवर्नमेंट की जो स्कीम है, वह लोगों तक पहुंचानी हैं, लोगों का जीवन स्तर कैसे उठाएं उसके लिए भी काम करना है। सवाल- जरनैल सिंह ने पोस्ट की, इसके बाद खलबली है, उनकी तरफ से आपका गठबंधन कांग्रेस करवा दिया, इसे कैसे देखते हैं?जवाब- देखिए यह AAP वाले कांग्रेस को बड़े दिनों से जलील कर ही रहे हैं, कांग्रेस के साथ क्या मिलीभगत है या नहीं, इस पर सर्च करनी चाहिए आपको, यह तो पत्रकार का काम है, अगर कोई नई इंफॉरमेशन मिले तो हमें भी दे देना। सवाल- लक्की बोल रहे हैं कि AAP भागी है, हमने भाजपा को रोकने के लिए साथ देने की बात कही थी, हम आज भी अपनी बात पर खड़े हैं?जवाब- बीजेपी को रोकने के लिए प्रयास खूब कर रहे हैं यह, अब यह साहिबजादा जी बिहार में तीन महीने बिहार लगाकर आए हैं, देखिए कब कामयाब होते हैं।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 8:22 am

ज़हरीली हवा पर संसद में 'महायुद्ध': क्या हम अपनी आने वाली पीढ़ी को केवल धुआं देंगे?

संसद में वायु प्रदूषण पर हुई ऐतिहासिक चर्चा में राहुल गांधी, किरेन रिजिजू और भूपेंद्र यादव ने ज़हरीली हवा से निपटने के लिए कड़े उपायों पर बल दिया। नियम 193 के तहत हुई इस बहस में प्रियंका गांधी और कनिमोझी ने सरकार से जवाबदेही की मांग की। जानिए कैसे संसद प्रदूषण के खिलाफ एक 'नेशनल एक्शन प्लान' की दिशा में कदम बढ़ा रही है।

प्रातःकाल 9 Jan 2026 8:10 am

भाजपा रांची महानगर के नए अध्यक्ष होंगे वरुण साहू:अधिकतर जिलों में एकल नामांकन, आज या कल होगी घोषणा

झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांगठनिक जिलों के लिए जिला अध्यक्षों के नाम लगभग तय हो गए हैं। रांची महानगर से वरुण साहू, रांची ग्रामीण पूर्वी से विनय महतो धीरज और रांची ग्रामीण पश्चिमी से नरेंद्र सिंह का अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है। पलामू में अमित तिवारी और लोहरदगा में अजय पंकज जिला अध्यक्ष बन सकते हैं। गुरुवार को इन सभी संभावित अध्यक्षों ने नामांकन पत्र भरा। इनके खिलाफ नामांकन नहीं होने के कारण ये निर्विरोध चुने जाएंगे। संभावना है कि शुक्रवार या शनिवार तक सभी जिलों के अध्यक्षों की औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी। बुधवार को सभी जिला चुनाव प्रभारियों को निर्देश दिया गया था कि वे अपने-अपने जिलों में नामांकन की प्रक्रिया पूरी कराएं। रायशुमारी और केंद्रीय नेतृत्व की सहमति के बाद बनी अंतिम सूची​​​​​​​रांची महानगर – वरुण साहू

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 4:11 am

463 घरों में संक्रमण, अधिकतर रिपीट केस यहीं से आ रहे

भागीरथपुरा क्षेत्र में 36 घंटे में 5 हजार से ज्यादा घरों की जांच की गई है। 463 घरों में कम से कम एक संक्रमित मिला है। कुछ घरों में एक से अधिक संक्रमित मिले। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस दौरान 25 हजार 100 लोगों से बात की। सर्वे में साफ हुआ कि संक्रमण किसी एक गली या क्लस्टर तक सीमित नहीं रहा, बल्कि पूरा भागीरथपुरा प्रभावित रहा। सर्विलांस टीम का कहना है अब नए केस की संख्या में लगातार कमी देखी जा रही है। सभी केस की जिओ मैपिंग की गई, जिससे स्पष्ट हुआ कि केस पूरे क्षेत्र में फैले हुए हैं, न कि किसी एक जगह केंद्रित। नेशनल हेल्थ मिशन के स्टेट सर्विलांस ऑफिसर डॉ. अश्विन भागवत ने बताया कि कई मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं, जबकि कुछ का इलाज जारी है। जिओ मैपिंग के जरिए मरीजों की पहचान की गई। हर घर में ओआरएस और जिंक टैबलेट की किट पहुंचाई गई और पॉइंट ऑफ यूज क्लोरिनेशन के लिए क्लोरिन की दवाएं भी दी गईं। दूसरे चरण में रैपिड सर्वे सर्वे का दूसरा चरण शुरू किया जाएगा, जिसे एपिडिमियोलॉजिकल फाइंडिंग कहा जाता है। इसमें रैपिड सर्वे और जिओ मैपिंग से मिले डाटा का गहराई से विश्लेषण किया जाएगा। देखा जाएगा कि बीमारी का मूल स्रोत क्या रहा, संक्रमण किन कारणों से फैला, किन परिस्थितियों में ज्यादा केस आए और भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न बने, इसके लिए किन ठोस उपायों की जरूरत है। इसी विश्लेषण के आधार पर आगे की स्वास्थ्य रणनीति तय की जाएगी। उधर, फील्ड रिपोर्ट में साफ हुआ कि अधिकतर रिपीट केस उन्हीं घरों से आ रहे हैं, जहां पहले संक्रमण हो चुका है। यानी बीमारी नए इलाकों में फैलने के बजाय पुराने मरीजों में ही लौट रही है। रोज 30 हजार लीटर साफ पानी लोगों तक पहुंचा रहे भागीरथपुरा में रहवासी एक-दूसरे की मदद कर रहे। यादव कंपाउंड निवासी विजेंद्र यादव रोज 30 हजार लीटर साफ पानी लोगों तक पहुंचा रहे। पानी साफ करने के लिए प्लांट उनके पास पहले से ही था। पहला चरण : समय पर पहचान और इलाज घर-घर सर्वे कर मरीजों की पहचान की गई। उपचाररत, ठीक हो चुके और नए मरीजों पर ध्यान दिया गया। ओपीडी इलाज और जरूरत पड़ने पर रेफरल की व्यवस्था की गई। दूसरा चरण : दूषित पानी पर रोक, साफ पेयजल दूषित पानी की आपूर्ति को रोका गया और सुरक्षित पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था की गई। क्लोरिनेशन के जरिए पानी को सुरक्षित बनाने पर जोर दिया गया। तीसरा चरण : रोकथाम और जागरूकता हर घर में ओआरएस, जिंक टैबलेट और क्लोरिन की दवाएं पहुंचाई गईं। लोगों को इनके सही उपयोग की जानकारी दी गई। 10 अभी भी आईसीयू में प्रभावित क्षेत्र में 1750 घरों में किट वितरित की गईं, जिससे करीब 6245 लोग लाभान्वित हुए। हर किट में ओआरएस के 10 पैकेट और जिंक की 30 गोलियां शामिल रहीं। गुरुवार को डायरिया के 23 मरीज ओपीडी पहुंचे, जिनमें से 6 को रैफर किया गया। अब तक 446 मरीज अस्पतालों में भर्ती हो चुके हैं, 396 डिस्चार्ज हुए हैं। फिलहाल 50 मरीज भर्ती हैं, जिनमें 10 आईसीयू में हैं। 2300 से अधिक सरकारी बोरवेल्स का क्लोरिनेशन भागीरथपुरा में दो दिन में 2300 से अधिक सरकारी बोरिंग का क्लोरिनेशन किया गया है। नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल ने बताया, 2250 से अधिक बोरवेल्स की जियो-ट्रैकिंग पूरी की है। 50 से अधिक क्लोरीन सैंपल लिए हैं। दवाइयां बीच में छोड़ने से संक्रमण दोबारा फैला ओपीडी या अस्पताल से डिस्चार्ज के बाद दी गई दवाइयों का पूरा कोर्स करना जरूरी है। एंटीबायोटिक 5 से 7 दिन और जिंक टैबलेट 14 दिन तक लेनी होती है। दवाइयां बीच में छोड़ने से संक्रमण दोबारा उभर रहा है। मरीज उबला हुआ पानी पिएं, क्लोरिनेटेड पानी का उपयोग करें और स्वास्थ्य सलाह का पालन करें।डॉ. माधव प्रसाद हासानी, सीएमएचओ

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 4:00 am

34 दिनों में ‘धुरंधर’ ने रचा इतिहास, लेकिन मेकर्स मिडिल ईस्ट में बैन को लेकर हैं परेशान, अब PM मोदी से लगाई ये गुहार

Dhurandhar: आदित्य धर की स्पाई एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया. रणवीर सिंह की फिल्म ने वो कारनामा करके दिखाया जो पिछले कई सालों में कोई दूसरी बॉलीवुड फिल्म नहीं कर पाई. हालांकि, ये फिल्म 7 देशों में बैन है, जिसको लेकर मेकर्स ने पीएम मोदी से एक अपील की है.

ज़ी न्यूज़ 8 Jan 2026 2:26 pm

क्या अमेरिका और रूस के बीच छिड़ गया है समुद्री युद्ध? अटलांटिक में रूसी तेल टैंकर 'मैरिनेरा' पर अमेरिकी कब्ज़ा!

अटलांटिक महासागर में अमेरिकी सेना ने रूसी तेल टैंकर 'मैरिनेरा' (पुराना नाम बेला-1) को जब्त कर लिया है। वेनेजुएला तेल नाकाबंदी के बीच ट्रंप प्रशासन की इस कार्रवाई से रूस-अमेरिका तनाव चरम पर है। जानें इस समुद्री ऑपरेशन, रूसी पनडुब्बी की तैनाती और अंतरराष्ट्रीय विवाद की पूरी कहानी।

प्रातःकाल 8 Jan 2026 10:52 am

रूस पर अमेरिका की सख्त कार्रवाई, क्या यह ‘महायुद्ध’ की ओर बढ़ते हालात का संकेत है?

रूस पर अमेरिका की ताज़ा कार्रवाई से वैश्विक राजनीति में हलचल तेज़ हो गई है। नई पाबंदियों और सख्त कदमों के बाद अंतरराष्ट्रीय मंच पर सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह बड़े टकराव या संभावित महायुद्ध का संकेत है। जानिए पूरे घटनाक्रम का विश्लेषण।

प्रातःकाल 8 Jan 2026 9:10 am

गोरखपुर में बिजली निजीकरण पर बड़ा टकराव:केंद्र की बैठक से पहले संघर्ष समिति का सख्त रुख, एकतरफा फैसले पर होगा राष्ट्रव्यापी आंदोलन

गोरखपुर में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने स्पष्ट कहा है कि बिजली वितरण निगमों के निजीकरण और इलेक्ट्रिसिटी (संशोधन) विधेयक 2025 से जुड़ा कोई भी प्रस्ताव स्वीकार्य नहीं होगा। समिति ने इसे उपभोक्ता और किसान विरोधी करार देते हुए कड़े विरोध का ऐलान किया है। संघर्ष समिति के मुताबिक, भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय ने निजीकरण और संशोधन विधेयक पर सहमति बनाने के लिए 22 और 23 जनवरी को सभी राज्यों के विद्युत मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों की दो दिवसीय बैठक बुलाई है। इस बैठक को निजीकरण की दिशा में निर्णायक माना जा रहा है। निजीकरण के लिए वित्तीय पैकेज पर मंथन समिति ने बताया कि बैठक में डिस्कॉम निजीकरण के लिए वित्तीय पैकेज, फ्रेंचाइजी व्यवस्था और बिजली वितरण निगमों की समयबद्ध सूचीबद्धता जैसे प्रस्तावों पर चर्चा कर निर्णय लेने की तैयारी है। समिति का कहना है कि यह पूरी प्रक्रिया जनहित के खिलाफ है। संघर्ष समिति ने चेताया है कि यदि उपभोक्ताओं और किसानों के हितों की अनदेखी कर कोई एकतरफा फैसला लिया गया तो तीखा विरोध होगा। ऐसी स्थिति में उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश के करीब 27 लाख बिजली कर्मचारी राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी केंद्र और राज्य सरकारों की होगी। बिजली क्षेत्र में निजी कंपनियों की मनमानी का आरोप समिति के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि निजीकरण के जरिए बिजली क्षेत्र में निजी कंपनियों की एकाधिकार व्यवस्था बनाने की कोशिश की जा रही है। वित्तीय पैकेज और फ्रेंचाइजी मॉडल के नाम पर सरकारी बिजली ढांचे को कमजोर किया जा रहा है। संघर्ष समिति ने कहा कि इलेक्ट्रिसिटी (संशोधन) विधेयक 2025 के जरिए सब्सिडी और क्रॉस सब्सिडी समाप्त करने तथा लागत आधारित दरें लागू करने की तैयारी है। यह कदम किसानों और गरीब उपभोक्ताओं पर सीधा आर्थिक बोझ डालेगा। बजट सत्र में विधेयक लाने की रणनीति समिति के अनुसार, प्रस्तावित बैठक में राज्यों के बीच बिजली (संशोधन) विधेयक के मसौदे पर सहमति बनाने की कोशिश होगी, ताकि इसे संसद के आगामी बजट सत्र में पेश किया जा सके। संघर्ष समिति ने बताया कि निजीकरण के फैसले के विरोध में प्रदेश के बिजली कर्मी पिछले 406 दिनों से आंदोलनरत हैं। तमाम दबाव और कार्रवाई के बावजूद संघर्ष जारी है और निजीकरण का निर्णय वापस होने तक आंदोलन खत्म नहीं होगा।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 9:16 pm

अहिरावण ने राम-लक्ष्मण को पाताल लोक पहुंचाया:हनुमान ने मकरध्वज से युद्ध कर अहिरावण का वध किया, मां काली हुईं प्रकट

रायसेन शहर में चल रही श्री रामलीला में बुधवार को अहिरावण वध और मां काली के प्राकट्य की लीला का मंचन किया गया। कलाकारों ने भगवान हनुमान और मकरध्वज के युद्ध के साथ-साथ हनुमान और अहिरावण के बीच हुए संघर्ष को भी दर्शाया। लीला के अनुसार, जब भगवान राम और लक्ष्मण रामादल में गहरी नींद में सो रहे थे, तब पाताल लोक के राजा अहिरावण ने छल से विभीषण का रूप धारण किया। उसने चकमा देकर राम और लक्ष्मण का हरण कर लिया और उन्हें पाताल लोक ले गया। पाताल लोक में अहिरावण ने अपने द्वार पर मकरध्वज को तैनात कर दिया, ताकि कोई भी अंदर प्रवेश न कर सके। यहां उसने राम-लक्ष्मण की बलि देने की तैयारी शुरू कर दी। प्रभु श्रीराम और लक्ष्मण की खोज करते हुए हनुमान जी पाताल लोक पहुंचे। द्वार पर उन्होंने मकरध्वज को हटने के लिए कहा, लेकिन मकरध्वज ने उन्हें नहीं पहचाना। तब हनुमान जी ने उसे बताया कि वह उन्हीं का पुत्र है और उन्हें अंदर जाने से रोक रहा है। इसके बाद हनुमान और मकरध्वज के बीच भीषण युद्ध हुआ। अंत में हनुमान जी ने मकरध्वज को पराजित किया और पाताल लोक में प्रवेश कर गए। अंदर अहिरावण राम-लक्ष्मण की बलि देने की तैयारी कर रहा था। जैसे ही उसने तलवार उठाई, मां काली अपने विकराल स्वरूप में प्रकट हुईं और उसे रोक दिया। इसके बाद हनुमान और अहिरावण के बीच युद्ध हुआ। हनुमान जी ने अहिरावण का वध कर दिया और भगवान राम-लक्ष्मण को अपने कंधों पर लेकर वापस रामादल में ले आए।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 9:06 pm

कैसे रची थी बिल्लियों ने पहले विश्व युद्ध के दौरान इतिहास ; जानिए सैनिकों के बेज़ुबान सहारे का योगदान

विश्व युद्ध-1 में बिल्लियों ने सैनिकों की मदद केवल चूहों को पकड़कर ही नहीं की, बल्कि मानसिक सहारा और तनाव कम करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। युद्ध के इन अनकहे नायकों ने सैनिकों की जीवन रक्षा और मानसिक स्वास्थ्य में अद्वितीय योगदान दिया।

प्रातःकाल 7 Jan 2026 2:35 pm

सीरिया में बर्फ़ीले तूफ़ान से तबाही, नाइजीरिया में स्कूलों पर हमले और लेबनान में बढ़ता तनाव

भीषण बर्फ़ीले तूफ़ान से सीरिया में विस्थापितों की मुसीबत बढ़ी, नाइजीरिया में स्कूलों की सुरक्षा पर UN की चेतावनी और लेबनान में हवाई हमले।

हस्तक्षेप 7 Jan 2026 11:20 am

युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान का दूसरा चरण आज से:जालंधर में केजरीवाल और सीएम मान करेंगे शुरुआत, पहले चरण में 43 हजार तस्कर पकड़े

पंजाब सरकार की महत्वाकांक्षी मुहिम युद्ध नशा विरुद्ध लगातार सख्ती के साथ आगे बढ़ रही है। इसी कड़ी में आज (बुधवार को) जालंधर में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान इस अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत करेंगे। पहले चरण में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए हजारों तस्करों की गिरफ्तारी, भारी मात्रा में नशीले पदार्थों की बरामदगी और करोड़ों रुपए की ड्रग मनी जब्त की गई है। सरकार का दावा है कि इस अभियान के जरिए पंजाब को नशा मुक्त बनाने की दिशा में निर्णायक कदम उठाए जा रहे हैं। पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई युद्ध नशा विरुद्ध मुहिम को प्रदेश में नशे के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी और संगठित कार्रवाई माना जा रहा है। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में चल रहे इस अभियान का उद्देश्य न सिर्फ नशा तस्करों पर शिकंजा कसना है, बल्कि युवाओं को नशे की गिरफ्त से बाहर निकालकर एक स्वस्थ और सुरक्षित भविष्य देना भी है। 43 हजार नशा तस्कर गिरफ्तार किए गए आज जालंधर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान इस मुहिम के दूसरे चरण की औपचारिक शुरुआत करेंगे। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, युद्ध नशा विरुद्ध अभियान के पहले चरण में पुलिस और अन्य एजेंसियों ने बड़ी सफलता हासिल की है। इस दौरान 1,859 किलो हेरोइन बरामद की गई, जो नशा तस्करी के नेटवर्क पर करारी चोट मानी जा रही है। इसके साथ ही 43 हजार से अधिक नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिससे यह साफ होता है कि सरकार ने बड़े और छोटे सभी स्तर के अपराधियों पर कार्रवाई की है। पहले चरण में 26 हजार 978 केस दर्ज हुए पहले चरण में कुल 29,978 एफआईआर दर्ज की गईं, जो नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाती हैं। इसके अलावा करीब 15.32 करोड़ रुपए की ड्रग मनी भी जब्त की गई है। सरकार का कहना है कि यह पैसा नशे के अवैध कारोबार से अर्जित किया गया था और इसे जब्त कर नशा तस्करों की आर्थिक कमर तोड़ दी गई है। भारी मात्रा में अन्य नशीले पदार्थ भी बरामद किए गए हैं, जिससे कई बड़े नेटवर्क उजागर हुए हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि नशे के खिलाफ यह लड़ाई केवल पुलिस कार्रवाई तक सीमित नहीं रहेगी। दूसरे चरण में नशा रोकथाम के साथ-साथ नशा मुक्ति, पुनर्वास और जागरूकता पर भी विशेष जोर दिया जाएगा। स्कूलों, कॉलेजों और गांव-स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे ताकि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखा जा सके। वहीं, अरविंद केजरीवाल ने भी पंजाब सरकार की इस मुहिम की सराहना करते हुए कहा है कि नशा पंजाब की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक रहा है और आम आदमी पार्टी की सरकार इसे जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार का दावा है कि ‘युद्ध नशा विरुद्ध’ अभियान के दूसरे चरण में और अधिक सख्त कदम उठाए जाएंगे, ताकि पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने का लक्ष्य हासिल किया जा सके

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 8:30 am

ट्रंप देते रहे धमकी और इधर भारत ने कर दिया बड़ा खेल, यूक्रेन युद्ध शुरू होने से अब तक रूस से खरीदा इतने लाख करोड़ का तेल

India Russia oil: ट्रंप की लाख धमकियों के बावजूद भी भारत रूस से तेल की खरीदारी को जारी रखा है. इस बीच अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर और भी टैरिफ लगाने की धमकी दी है. बता दें कि अमेरिका ने भारत पर पहले से ही 50 फीसदी का भारी टैरिफ लगा रखा है.

ज़ी न्यूज़ 6 Jan 2026 11:05 pm

अमेरिका की वेनेजुएला से युद्ध की कोई मंशा नहीं - ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका वेनेजुएला के साथ किसी युद्ध में नहीं है और वहां जल्द चुनाव कराने का कोई दबाव भी नहीं डालेगा

देशबन्धु 6 Jan 2026 11:02 am

गाज़ा युद्ध का विस्फोटक मोड़: रेड सी में सैन्य हलचल, तीसरे विश्व युद्ध की आशंका?

मध्य-पूर्व में तनाव तेज़ हो गया है। गाज़ा में जारी संघर्ष और रेड सी क्षेत्र में बढ़ती सैन्य गतिविधियों ने वैश्विक सुरक्षा, अंतरराष्ट्रीय व्यापार और मानवीय हालात को लेकर चिंता बढ़ा दी है। हालिया घटनाएं क्षेत्रीय अस्थिरता के साथ वैश्विक प्रभाव की ओर इशारा कर रही हैं।

प्रातःकाल 6 Jan 2026 8:24 am

गुरु गोविंद सिंह जी का आज 359वां प्रकाशोत्सव:ग्वालियर में गतका पार्टी दिखाएगी पंजाबी युद्ध कौशल, नगर कीर्तन भी निकलेगा

सिख पंथ के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी का 359वां प्रकाशोत्सव ग्वालियर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर फूल बाग स्थित गुरुद्वारा को आकर्षक रोशनी और फूलों से सजाया गया है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुरुद्वारे पहुंचकर पाठ कर रहे हैं और गुरु का आशीर्वाद ले रहे हैं। गुरुद्वारा समिति के सुख सिंह ने बताया कि प्रकाश पर्व के अवसर पर मंगलवार को विशेष कार्यक्रमों का आयोजन होगा। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक कीर्तन दरबार सजेगा। दोपहर 3 बजे फूल बाग गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकाला जाएगा, जो अलग-अलग मार्गों से होते हुए रात करीब 9 बजे वापस फूल बाग गुरुद्वारा पहुंचेगा। इस नगर कीर्तन में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे और कई स्थानों पर इसका स्वागत किया जाएगा। गतका पार्टी करेगी प्रदर्शन नगर कीर्तन के दौरान पंजाब से आई गतका पार्टी प्रदर्शन करेगी। यह पार्टी पंजाबी युद्ध कौशल का प्रदर्शन करेगी, जिसमें महिलाएं भी शामिल होंगी। युद्ध कौशल के करतबों का यह प्रदर्शन कीर्तन यात्रा के दौरान ही शहर के विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा। सुख सिंह ने बताया कि नगर कीर्तन में सबसे आगे पानी का टैंकर रास्ते का छिड़काव करेगा। इसके पीछे सिख समाज की महिलाएं, पुरुष और बच्चे 'पांच प्यारों' और गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी के लिए रास्ते की सफाई की सेवा करते हुए चलेंगे। शहरवासियों को असुविधा न हो, इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए समाज के स्वयंसेवक भी मोर्चा संभालेंगे। इसके अलावा, हजीरा स्थित गुरुद्वारे में भी गुरुसभा द्वारा गुरु पर्व मनाया जाएगा। यहां 31 दिसंबर से पाठ चल रहा है, जो मंगलवार सुबह 10 बजे संपन्न होगा। इसके बाद सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक शब्द कीर्तन में गुरु महिमा का बखान किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 6 Jan 2026 7:58 am

वेनेजुएला पर कांग्रेस का बयान, अमेरिका की एकतरफा कार्रवाई पर जताई गंभीर चिंता

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने वेनेजुएला में अमेरिका द्वारा पिछले 48 घंटों में उठाए गए एकतरफा कदमों पर गंभीर चिंता जताई है

देशबन्धु 6 Jan 2026 7:56 am

राजस्थान गर्ल्स ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत, असम को एकतरफा मैच में 9 विकेट से हराया

राजस्थान की अंडर-15 गर्ल्स टीम ने लगातार दूसरा मैच जीत लिया है। रविवार को कोलकाता में खेले गए वनडे मैच में राजस्थान टीम ने असम को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से पराजित किया। असम की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 26.1 ओवर में मात्र 66 रन बनाए। राजस्थान की ओर से आरती, रोशेल यादव और कप्तान माहिरा खान ने 2-2 जबकि खुशी नाथ ने एक विकेट लिया। असम की तीन बल्लेबाज रनआउट हुईं। सानवी जैन ने 19 रन बनाए। राजस्थान ने 12.5 ओवर में ही 1 विकेट पर 69 रन बना मैच जीत लिया। काव्या बिश्नोई ने 27 रन बनाए। सारिका सोनी 38 रन पर नाबाद रहीं। 2 जनवरी को खेले गए मैच में राजस्थान टीम ने मणिपुर को 8 विकेट से पराजित किया। मंगलवार को राजस्थान का मुकाबला उत्तर प्रदेश से होगा। उत्तर प्रदेश पहला मैच कर्नाटक से हार गई थी जबकि उसने दूसरे मैच में मणिपुर को पराजित किया था। लेकिन दोनों हाई स्कोरिंग मैच थे। इसलिए उत्तर प्रदेश और राजस्थान का मुकाबला रोमांचक होने वाला है।

दैनिक भास्कर 6 Jan 2026 4:23 am

आर्मी डे परेड की प्रैक्टिस में दिखे ब्रह्मोस-रोबोटिक डॉग-VIDEO:आर्मी की कई बटालियन के साथ टैंक, मिसाइल, ड्रोन और आधुनिक युद्ध क्षमताओं का करेंगे प्रदर्शन

जयपुर में पहली बार सैन्य छावनी की सीमाओं से बाहर आयोजित की जा रही आर्मी डे परेड इस बार कई मायनों में खास होने वाली है। इससे पहले प्रैक्टिस में सोमवार को ब्रह्मोस और रोबोटिक डॉग भी आर्मी जवानों के साथ दिखे। 15 जनवरी को जगतपुरा में महल रोड पर होने वाली इस परेड में इंडियन आर्मी की अलग-अलग बटालियन के साथ टैंक, मिसाइल, ड्रोन तकनीक और आधुनिक युद्ध क्षमताओं का प्रदर्शन किया जाएगा। परेड का अहम आकर्षण सेना के स्पेशल डॉग्स भी होंगे, जिनकी झलक इन दिनों चल रही प्रैक्टिस में देखने को मिल रही है। चश्मा लगाए स्वदेशी नस्लों के डॉग्स ने परेड अभ्यास कियाजगतपुरा महल रोड पर सोमवार को हुई प्रैक्टिस के दौरान इंडियन आर्मी में शामिल मुधोल हाउंड, रामपुर हाउंड, चिप्पिपराई, कोम्बई और राजपालयम जैसी स्वदेशी नस्लों के डॉग्स ने परेड अभ्यास किया। चश्मा लगाए मुधोल हाउंड ने खास तौर पर ध्यान खींचा, जिसे उसकी चुस्ती, फुर्ती और आक्रामकता के लिए जाना जाता है। पहले देखें PHOTOS विदेशी नस्ल से है अलग पहचानसेना में शामिल इन स्वदेशी डॉग्स की खासियतें इन्हें फौजी श्वान बनने के लिए उपयुक्त बनाती हैं। दुबला-पतला शरीर होने के बावजूद इनमें जबरदस्त चुस्ती, फुर्ती और आक्रामकता होती है, जो इन्हें विदेशी नस्लों से अलग पहचान देती है। सूंघने की मजबूत क्षमता और खोजी प्रवृत्ति के कारण ये गार्ड और असाल्ट दोनों तरह की जिम्मेदारियों में कारगर होते हैं। मुधोल हाउंड वफादार और रिजर्व स्वभाव का माना जाता है। चिप्पिपराई स्वतंत्र और शांत रहता है। राजपालयम साहसी और क्षेत्र को कंट्रोल करने वाला होता है। वहीं रामपुर हाउंड सतर्क और अपनों के प्रति स्नेह रखने वाला स्वभाव रखता है। भारतीय सीमाओं पर तैनात हैं ये स्पेशल डॉग्सये स्वदेशी डॉग्स देश के सामरिक और संवेदनशील इलाकों में तैनात हैं। भारत-पाकिस्तान और भारत-बांग्लादेश सीमा, नक्सल प्रभावित इलाके और अन्य ऑपरेशनल ड्यूटी में इनकी अहम भूमिका रहती है। जयपुर में हो रही आर्मी डे परेड की प्रैक्टिस के जरिए आम लोग पहली बार इन फौजी डॉग्स, आधुनिक सैन्य उपकरणों और सेना की तैयारियों को करीब से देख पा रहे हैं। 9, 11 और 13 जनवरी को आम आदमी देख सकेंगे परेडयह आर्मी डे परेड पहली बार सैन्य छावनी के बाहर आयोजित की जा रही है। मुख्य परेड 15 जनवरी 2026 को महल रोड (जगतपुरा) पर होगी। इससे पहले 9, 11 और 13 जनवरी को सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक इसकी रिहर्सल आयोजित की जाएगी, जिसे आम लोग भी देख सकेंगे। हर रिहर्सल और मुख्य आयोजन में करीब डेढ़ लाख लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। 1 जनवरी से जारी है प्रैक्टिसआर्मी डे परेड की तैयारियों के तहत 1 जनवरी से महल रोड पर लगातार प्रैक्टिस चल रही है, जो आयोजन दिवस तक जारी रहेगी। इस दौरान सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक एनआरआई चौराहा से बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहा तक महल रोड पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। प्रैक्टिस के दौरान लड़ाकू विमानों और हेलिकॉप्टर की फ्लाई-पास्ट, सैन्य टुकड़ियों का मार्च, टैंक, मिसाइल, ड्रोन तकनीक और आधुनिक युद्ध क्षमताओं का अभ्यास किया जा रहा है। सैन्य सुरक्षा बल की टुकड़ियां फ्लैग मार्च करती भी नजर आईं। इसके साथ ही नेपाल की आर्मी बैंड ने भी प्रैक्टिस में हिस्सा लिया। आम विजिटर्स के लिए बैठने और एंट्री की व्यवस्था9, 11, 13 और 15 जनवरी को सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक आम विजिटर्स को एंट्री दी जाएगी। विजिटर्स के बैठने की व्यवस्था अक्षयपात्र मंदिर के सामने की गई है। इस ओर आने के लिए डी मार्ट सर्किल की तरफ से महावीर मार्ग और केन्द्रीय विहार मार्ग का उपयोग किया जा सकेगा।

दैनिक भास्कर 5 Jan 2026 7:30 pm

पंजाब में ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ फेज-2 आज से शुरू:मंत्री बोले-पंजाब को नशा मुक्त बनाना है; 20 हजार लोगों ने नशा छोड़ा

पंजाब को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान का दूसरा चरण आज से शुरू हो रहा है। पंजाब के ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग का फील्ड स्टाफ अब गांवों और शहरों में घर-घर जाएगा और इस संबंधी आंकड़े एकत्र कर लोगों को जागरूक करेगा। सरकार की मंशा नशे का सही आंकड़ा जुटाना और नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करना भी है। यही नहीं नशा छोड़ चुके युवाओं को प्रेरणा के तौर पर लोगों के बीच लेकर जाया जाएगा। ताकि वह अपने तजुर्बे नशेड़ियों के साथ साझा कर सकें और नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक कर सकें। मोहाली में ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के फील्ड स्टाफ को इसकी ट्रेनिंग दे दी गई है। घर-घर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सौंध ने बताया कि इस चरण में वे युवा, जो कभी नशे के शिकार थे और अब उपचार के बाद सामान्य जीवन जी रहे हैं, समाज में प्रेरक वक्ताओं की भूमिका निभाएंगे। ये युवा अपने अनुभव साझा कर लोगों, खासकर युवाओं को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने बताया कि गांवों और शहरी वार्डों में घर-घर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसमें स्थानीय लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी, ताकि नशे के दुष्प्रभावों को लेकर समाज में व्यापक जन-जागरूकता पैदा की जा सके। मंत्री ने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य फील्ड स्टाफ की क्षमता निर्माण, पंचायतों को सशक्त बनाना और राजस्व वृद्धि के लिए संसाधनों को मजबूत करना भी है। 20 हजार ने नशा छोड़ा, अब पुनर्वास की तैयारी पंजाब के सेहत मंत्री डॉक्टर बलबीर सिंह ने दावा किया है कि अब तक लगभग 20,000 नशा पीड़ित युवाओं को नशे की लत से बाहर निकाला जा चुका है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य के कई क्षेत्रों में स्थित नशा मुक्ति केंद्रों में अब नए मामले दर्ज नहीं हो रहे, जो इस अभियान की बड़ी सफलता को दर्शाता है। डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि पहले चरण की उल्लेखनीय सफलता से उत्साहित होकर भगवंत सिंह मान सरकार द्वारा ‘युद्ध नशेयां विरुद्ध’ अभियान का दूसरा चरण शुरू किया जाएगा, जिसका उद्देश्य पंजाब को पूरी तरह नशा मुक्त बनाना है। इस चरण में रोकथाम के साथ-साथ पुनर्वास और सामाजिक पुनर्स्थापना पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नशा छोड़ चुके और पुनर्वासित युवाओं को समाज के सामने रोल मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा, ताकि अन्य युवाओं को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरणा मिल सके। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर पंचायतों और विभागीय कर्मचारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है और सभी को नशे के खिलाफ इस मुहिम में सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए।

दैनिक भास्कर 5 Jan 2026 8:13 am

सेना के टैंक, मिसाइल, ड्रोन और युद्ध क्षमताओं का अभ्यास शुरू

सिटी रिपोर्टर }शहर में पहली बार सेना दिवस के उपलक्ष्य में होने जा रहे 78वें आर्मी डे की तैयारियां और रिहर्सल महल रोड पर दिखने लगी हैं। शुक्रवार को सेना की ओर से शहर की सड़कों पर रिहर्सल के दौरान सैन्य टुकड़ियों का मार्च, टैंक, मिसाइल, ड्रोन तकनीक और आधुनिक युद्ध क्षमताओं का अभ्यास किया गया। साथ ही लड़ाकू विमानों और हेलिकॉप्टरों की फ्लाई-पास्ट की प्रैक्टिस भी की। इस दौरान सैन्य सुरक्षा बल की टुकड़ियां फ्लैग मार्च करती नजर आईं। रिहर्सल को लेकर महल रोड और आसपास के इलाकों में सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्थाएं पहले से लागू कर दी गई हैं। गौरतलब है कि शहर में 15 जनवरी तक सेना से जुड़े कई कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रमों की शृंखला में ‘अपनी सेना को जानें’ एग्जीबिशन 8 से 12 जनवरी तक भवानी निकेतन कॉलेज में होगी। इसमें ऑपरेशन सिंदूर में इस्तेमाल हुए हथियार, मॉडर्न वेपन व सेना जुड़े अन्य इक्विपमेंट प्रदर्शित होंगे। लोगों को ‘कॉम्बैट’ ताकत को जानने और समझने का मौका मिलेगा। ड्रिल, पैरामोटर शो होंगे। सिम्फनी बैंड को सुन सकेंगे। rehearsal }वीरांगनाओं का सम्मान भी : 10 व 15 जनवरी को एसएमएस स्टेडियम में वीरंगनाओं को रक्षा मंत्री सम्मानित करेंगे। इसी मंच पर ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े पराक्रम को प्रदर्शित करेंगे। भारतीय सेना और राजस्थान के शौर्य व वीरता को एक हजार ड्रोन से दिखाया जाएगा। }15 जनवरी को महल रोड पर परेड : 15 जनवरी को महल रोड पर कार्यक्रमों को कई माध्यमों से 14 हजार ग्राम पंचायतों तक लाइव दिखाया जाएगा। शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर स्क्रीन लगाकर दिखाया जाएगा। पहली बार आर्मी डे के कार्यक्रम कैंट से बाहर आम लोगों के बीच जयपुर में होगा।

दैनिक भास्कर 3 Jan 2026 4:00 am

120 बहादुर की रिलीज़ से पहले रेजांग ला युद्ध बलिदान दिवस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया मेजर शैतान सिंह को याद

एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़ की '120 बहादुर' को लेकर चर्चा अब अपने सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच चुकी है। फिल्म ट्रेलर ने पूरी तरह से रोमांच और प्रेरणा का सही मिश्रण पेश किया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बलिदान दिवस पर मेजर शैतान सिंह ...

वेब दुनिया 19 Nov 2025 3:09 pm

युद्ध और शांति के खेल में नोबेल

वैश्विक राजनीति में किस तरह नोबेल पुरस्कार जैसे प्रतिष्ठित सम्मान की आड़ में नए खेल रचे जा रहे हैं

देशबन्धु 14 Oct 2025 3:27 am

War 2 रिव्यू: लचर स्क्रिप्ट और निर्देशन के कारण रितिक और एनटीआर हारे युद्ध, पढ़ें पूरी समीक्षा

रितिक रोशन और एनटीआर स्टारर War 2 ‘स्पाई यूनिवर्स’ की बड़ी पेशकश मानी जा रही थी, लेकिन कमजोर स्क्रिप्ट और औसत निर्देशन ने इसे निराशाजनक बना दिया। शानदार एक्शन सीक्वेंस और एनटीआर के दमदार परफॉर्मेंस के बावजूद फिल्म का सेकंड हाफ बिखर गया। कहानी में ...

वेब दुनिया 14 Aug 2025 2:20 pm

जब उर्वशी रौतेला ने की प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात, इजराइल-ईरान युद्ध के बीच वायरल हुई तस्वीरें

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी खूबसूरती से हर किसी का दिल जीत लेती हैं। उर्वशी ने बेहद ही कम समय में एक अलग मुकाम हासिल किया है। वह दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों के साथ 'मिलने और अभिवादन' के क्षणों में संलग्न रहती है। ऐसा ही एक क्षण था जब ...

वेब दुनिया 18 Jun 2025 4:16 pm

सलमान खान की सिकंदर के आखिरी गाने में दिखेगा जबरदस्त जलवा, तुर्की से बुलाए गए 500 डांसर्स!

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की 'सिकंदर' इस साल की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके एक्शन-पैक्ड टीजर ने इसकी भव्य एंट्री के लिए एकदम परफेक्ट माहौल तैयार कर दिया है। भव्य पैमाने पर बनाई गई इस फिल्म में ...

वेब दुनिया 7 Mar 2025 2:53 pm

केसरी वीर के लिए सूरज पंचोली ने की कड़ी ट्रेनिंग, ऐसे सीखा युद्ध कौशल

बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली अपनी पहली बायोपिक में वीर हामीरजी गोहिल के ऐतिहासिक किरदार को जीवंत करने जा रहे हैं। सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और सूरज पंचोली अभिनीत फिल्म 'केसरी वीर : लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ' का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है। सोमनाथ मंदिर की ...

वेब दुनिया 19 Feb 2025 5:22 pm

फरहान अख्तर लेकर आ रहे भारत-चीन युद्ध पर आधारित फिल्म 120 बहादुर, निभाएंगे मेजर शैतान सिंह का रोल

Movie 120 Bahadur : रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट, ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज के साथ मिलकर '120 बहादुर' को पेश करने के लिए उत्साहित हैं। यह फिल्म मेजर शैतान सिंह (पीवीसी) और चार्ली कंपनी, 13 कुमाऊं रेजिमेंट के सैनिकों की कहानी कहती ...

वेब दुनिया 4 Sep 2024 2:33 pm

CONFIRMED! 27 साल बाद फिर बनेगी Border 2, एक्टर Sunny Deol ने जेपी दत्ता के साथ फिर से हाथ मिलाया, युद्ध की सबसे बड़ी कहानी

बॉर्डर की 27वीं सालगिरह पर, अभिनेता सनी देओल ने एक घोषणा वीडियो के ज़रिए फ़्रैंचाइज़ी के दूसरे संस्करण की पुष्टि की है। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सनी ने बॉर्डर 2 में अपनी वापसी की आधिकारिक घोषणा करते हुए एक वीडियो शेयर किया और इसे 'भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म' बताया। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ''एक फौजी अपने 27 साल पुराने वादे को पूरा करने के बाद, आ रहा है फिर से। भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म, बॉर्डर 2।'' इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता करेंगे। आगामी युद्ध फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह करेंगे। इसे भी पढ़ें: Bollywood Wrap Up | पति से तकरार के बीच केन्या लौट गई हैं Dalljiet Kaur? शादी को बचाने की कर रही कोशिश सनी द्वारा घोषणा वीडियो शेयर किए जाने के तुरंत बाद, सोशल मीडिया यूज़र्स ने अपनी उत्सुकता व्यक्त करते हुए कमेंट सेक्शन में बाढ़ ला दी। एक यूज़र ने लिखा, ''वाह, यह बहुत बढ़िया घोषणा है सर जी, जय हिंद।'' दूसरे ने लिखा, ''बहुत उत्साहित हूँ।'' तीसरे यूजर ने टिप्पणी की, ''बॉर्डर 2 के लिए बहुत उत्साहित हूं।'' इसे भी पढ़ें: NDA पर इमोशनल बयान, काले सूट में ली मंत्री पद की शपथ और शर्मिला अंदाज, Tripti Dimri की तरह रातों रात भारत के Sensation बन गये Chirag Paswan सनी देओल की अन्य परियोजनाएं उन्हें आखिरी बार अमीषा पटेल के साथ गदर 2 में देखा गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत सफल रही और इसे ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर घोषित किया गया। गदर 2 की सफलता के बाद, सनी ने लाहौर 1947 सहित कई फिल्में साइन कीं, जिसे आमिर खान के प्रोडक्शन बैनर के तहत बनाया जा रहा है। फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया है, जिन्होंने आमिर को कल्ट क्लासिक अंदाज़ अपना अपना (1994) में निर्देशित किया था। View this post on Instagram A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

प्रभासाक्षी 13 Jun 2024 12:10 pm

Kalki 2898 AD: शुरू हो गया नया युद्ध, पूरे ट्रेलर की अहम कड़ी हैं अमिताभ, प्रभास करेंगे इम्प्रेस

Kalki 2898 AD के ट्रेलर को देखें तो, फिल्म कल्कि 2898 एडी के मेकर्स ने विश्वास दिलाया है कि ये फिल्म लोगों को बांधने में कामयाब होगी. टफ सीक्वेंस, क्लियर एडिटिंग और बैकग्राउंड स्कोर आपका ध्यान खींचते हैं. वीएफएक्स पर भी अच्छा काम किया गया है.

आज तक 10 Jun 2024 7:25 pm

आशुतोष राणा ने डीपफेक वीडियो को बताया 'माया युद्ध', बोले- ये सालों से चल रहा

आशुतोष ने कहा कि ऐसी बातों में खुद को डिफेंड करने का कोई फायदा नहीं है. उन्होंने कहा कि जो लोग आपको जानते हैं वो सवाल करेंगे ही नहीं. और जो नहीं जानते, उन्हें किसी रिस्पॉन्स से फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि वो दिमाग में आपकी एक छवि बना चुके होते हैं.

आज तक 11 May 2024 10:30 am

Jimmy Shergill की Ranneeti Balakot and Beyond का ट्रेलर जारी, भारत की आधुनिक युद्ध की ऐतिहासिक कहानी को प्रदर्शित करेगी

रानीति बालाकोट एंड बियॉन्ड: जिमी शेरगिल की नई सीरीज भारत की आधुनिक युद्ध की ऐतिहासिक कहानी को प्रदर्शित करेगी। जिमी शेरगिल दो मिनट के ट्रेलर की शुरुआत पुलवामा हमले की झलक से होती है। एनएसए प्रमुख की भूमिका निभाने वाले आशीष कहते हैं, ये एक नया रण है या इसे जीतने के लिए एक नई रणनीति की जरूरत है। इसे भी पढ़ें: नक्सलियों के खिलाफ 'ऑपरेशन प्रहार', कमांडर शंकर राव समेत अब तक 79 हुए ढेर, हिट लिस्ट में और भी कई नाम शामिल आगामी वेब शो आधुनिक युद्ध को डिकोड करता है जो केवल भौतिक सीमाओं पर नहीं लड़ा जाता है बल्कि सोशल मीडिया, डिजिटल रणनीति और गुप्त राजनीतिक चालों के क्षेत्र से परे है जो भू-राजनीति को नया आकार देने की शक्ति रखता है। वेब श्रृंखला उन वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है जिन्होंने 2019 में देश को हिलाकर रख दिया था। शो में कुछ हवाई दृश्य, शानदार प्रदर्शन और एक शक्तिशाली कथा है जो युद्ध के मैदान के अंदर और बाहर हर पहलू को चतुराई से पकड़ती है। इसे भी पढ़ें: Biden को सोचना पड़ेगा फिर एक बार, Iran पर प्रहार तो रूस करेगा पलटवार, रक्षा मंत्रायल ने चिट्ठी लिखकर जता दी मंशा आगामी वेब श्रृंखला के बारे में बात करते हुए, जिमी ने कहा: यह मेरे द्वारा अतीत में की गई किसी भी भूमिका से भिन्न है। कम से कम यह कहना चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन भारत की पहली वॉर-रूम केंद्रित वेब-श्रृंखला का हिस्सा बनना बेहद संतोषजनक भी है। वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित जिसने देश को हिलाकर रख दिया। एनएसए प्रमुख के रूप में अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए, आशीष ने कहा, एनएसए प्रमुख की भूमिका निभाना चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन रक्षा बलों के कुछ सदस्यों के साथ बैठकों ने मुझे अपने चरित्र की बारीकियों को समझने में मदद की। तैयारी कार्य और कार्यशालाएं मुझे वापस ले गईं मेरे एनएसडी के दिनों में। संतोष सिंह द्वारा निर्देशित, श्रृंखला का निर्माण स्फीयरओरिजिन्स मल्टीविजन प्राइवेट लिमिटेड के सुंजॉय वाधवा और कॉमल सुंजय डब्ल्यू द्वारा किया गया है। इसमें प्रसन्ना भी हैं। शो का प्रीमियर 25 अप्रैल को JioCinema पर होगा।

प्रभासाक्षी 17 Apr 2024 2:10 pm

Honey Singh vs Badshah | बढ़ती जा रही है हनी सिंह और बादशाह के बीच नफरत की खाई, रैपरों के बीच वाकयुद्ध गंदे स्तर पर पहुंचा!

दर्शक काफी समय से रैपर बादशाह और हनी सिंह के बीच जुबानी जंग देख रहे हैं। दोनों का रिश्ता सालों से विवादों से भरा रहा है। हालांकि करियर के शुरुआती दिनों में बादशाह और हनी सिंह के बीच अच्छी दोस्ती हुआ करती थी। हालाँकि, ऐसा लगता है कि सफलता और पैसे ने धीरे-धीरे इस दोस्ती को पूरी तरह से खत्म कर दिया। अब दोनों अक्सर एक दूसरे पर तंज कसते नजर आते हैं। हाल ही में हनी सिंह एक होली पार्टी में शामिल हुए, जहां उन्होंने बादशाह के 'पापा कमबैक' वाले कमेंट का करारा जवाब दिया। रैपर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे भी पढ़ें: Punjab Kings के खिलाफ जीत के बाद इंटरनेट पर Virat Kohli का Anushka Sharma के साथ वीडियो कॉल, FLY KISS देते नजर आये खिलाड़ी हनी सिंह ने बादशाह पर किया पलटवार बादशाह कुछ दिनों पहले हनी सिंह पर अपनी टिप्पणी को लेकर चर्चा में थे, जिसमें उन्होंने हनी सिंह की वापसी पर कटाक्ष किया था। अब सिंगर और रैपर हनी सिंह ने एक कमेंट के जरिए बादशाह को करारा जवाब दिया है और कहा है कि उन्हें बादशाह को जवाब देने के लिए मुंह खोलने की जरूरत नहीं है। उनके फैन ही काफी हैं जो हर चीज पर बात कर सकते हैं। उन्होंने अपने गाली वाले अंदाज में अपने फैंस से बात करते हुए बादशाह का जवाब दिया। हनी सिंह को सोमवार को मुंबई में एक होली पार्टी में परफॉर्म करते देखा गया और यहीं उन्होंने बादशाह पर कटाक्ष किया। बिना किसी का नाम लिए उन्होंने कहा, हर कोई कहता है, रिप्लाई करो, रिप्लाई करो... मैं क्या रिप्लाई करूं... आप लोग तो उनके सारे कमेंट्स का बहुत अच्छे से रिप्लाई कर चुके हैं। मुझे मुंह खोलने की जरूरत है। ऐसा नहीं होता है। जैसे ही भीड़ ने उनके लिए तालियां बजाईं, गायक ने कहा, मुझे बोलने की जरूरत नहीं है। आप लोग खुद पागल हैं। हनी सिंह पागल हैं और उनके प्रशंसक भी पागल हैं। इसे भी पढ़ें: Taapsee Pannu के पति Mathias Boe आखिर कौन है? जब सफल भी नहीं थी एक्ट्रेस तब से उन्हें प्यार करते थे बैडमिंटन खिलाड़ी रैपर बादशाह ने क्या कहा? आपको बता दें कि हाल ही में बादशाह ने हनी सिंह पर कमेंट करते हुए कहा था, ''मुझे एक पेन और कागज दो। मैं तुम्हारे लिए एक गिफ्ट लाया हूं। मैं कुछ गाने लिखूंगा और तुम्हें दूंगा। पापा की वापसी तुम्हारे साथ होगी।'' Kalesh Controversy B/w Honey Singh and Badshah (Honey Singh Replied to Badshah) pic.twitter.com/o74t423bgS — Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 25, 2024 Kalesh Between Badshah & Honey Singh Fans on Stage during Live Concert pic.twitter.com/M4VqSqLSc3 — Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 19, 2024

प्रभासाक्षी 26 Mar 2024 3:03 pm

आखिर क्यों Indira Gandhi ने Aandhi मूवी पर लगा दिया था प्रतिबन्ध, आज भी देखने से कतराते हैं लोग

आखिर क्यों Indira Gandhi नेAandhi मूवी पर लगा दिया था प्रतिबन्ध,आज भी देखने से कतराते हैं लोग

मनोरंजन नामा 23 Mar 2024 2:19 pm

'सावरकर' रिव्यू: खोखली, एकतरफा फिल्म में एकमात्र अच्छी चीज है रणदीप हुड्डा का काम

आज के दौर में 'गुमनाम' हो चुके एक स्वतंत्रता नायक की कहानी कहने निकली ये फिल्म, एक अनजान कहानी बताने से ज्यादा अपने हीरो विनायक दामोदर सावरकर को बाकियों के मुकाबले अधिक 'वीर' बताने पर फोकस करने लगती है.

आज तक 22 Mar 2024 5:03 pm

अस्तित्व और बदले के लिए ब्रह्मांड में शुरू होने वाला है महायुद्ध, एक्शन और रोमांच से भरपूर है Rebel Moon 2 का धांसू ट्रेलर

अस्तित्व और बदले के लिएब्रह्मांड में शुरू होने वाला है महायुद्ध, एक्शन और रोमांच से भरपूर हैRebel Moon 2 का धांसू ट्रेलर

मनोरंजन नामा 20 Mar 2024 1:21 pm