पीलीभीत के पूरनपुर नगर के एक मदरसे के बच्चों ने गाजा में जारी हिंसा को लेकर राष्ट्रपति को पत्र भेजा है। सोमवार दोपहर को भेजे गए इस पत्र में बच्चों ने गाजा में निर्दोष नागरिकों पर हो रहे हमलों को मानवता के विरुद्ध बताया है। बच्चों ने पोस्टर और तख्तियों के साथ सड़क पर प्रदर्शन किया। उन्होंने राष्ट्रपति से आग्रह किया कि भारत सरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांति के लिए प्रयास करे। बच्चों ने चिंता जताई कि सैन्य कार्रवाई और नाकाबंदी के कारण गाजा में लोगों को भोजन और दवाइयां नहीं मिल पा रही हैं। इंसानियत की रक्षा सबकी जिम्मेदारी है पत्र में बच्चों ने लिखा कि इंसानियत की रक्षा सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर सभी देशों के प्रयास से ही वहां का रक्तपात रुक सकता है। बच्चों ने भारत से मध्यस्थता की भूमिका निभाने और गाजा के लोगों को राहत पहुंचाने का आग्रह किया। स्थानीय नागरिक बच्चों की इस पहल से भावुक हो गए। उनका कहना था कि छोटी उम्र में अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बच्चों की यह सोच समाज के लिए एक संदेश है। बच्चों ने अपने पत्र में कहा कि शांति ही एकमात्र रास्ता है। जिससे युद्ध और रक्तपात समाप्त हो सकते हैं।
रूस के ड्रोन अटैक से भड़का पोलैंड, एक्शन में NATO, मंडरा रहा है एक और युद्ध का खतरा
Russia Polland Nato news : रूस द्वारा किए गए ड्रोन हमले से पोलैंड का गुस्सा भड़क गया है। इधर नाटो ने भी पोलैंड में आर्टिकल-4 लागू कर दिया है। पोलैंड ने सीमा के पास रूसी ड्रोनों का मुकाबला करने के लिए हेलीकॉप्टर और विमान तैनात किए हैं। यहां अब नाटो ...
'बिग बॉस 19' के घर में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। घर में जहां अभी तक कंटेस्टेंट्स के बीच बहसबाजी देखने को मिल रही थी, अब यह हाथापाई तक पहुंच गई है। शो में दो कंटेस्टेंट के बीच बड़ी लड़ाई हो गई। दोनों अपने-अपने दोस्तों को सपोर्ट करने में इतना आगे निकल गए कि बात हाथापाई तक जा पहुंची। हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है। प्रोमों में घर के कैप्टन अमान मलिक हाउस ड्यूटी के लिए कुनिका को फटकार लगाते दिख रहे हैं। वह किचन की जिम्मेदारियों को लेकर कुनिका पर भड़क रहे है। अमाल कहते हैं, मैं बहुत सम्मान करता रहा हूं आपका, आप क्यों किचन की बात कर रही हैंह? जब आपकी जिम्मेदारी नहीं है। इस पर कुनिका कहती हैं, इस तरह वो इज्जत करते हैं। अमाल जवाब देते हैं, इज्जत देने का ये मतलब नहीं कि मैं नौकर बन जाऊं। कुनिका कहती हैं, रिस्पेक्ट शो मत करो अगर दिल में ना हो। इसके बाद अभिषेक जवाब में कहते हैं, रिस्पेक्ट कमानी होती है। Kitchen duties par Amaal ne uthaayi awaaz, ab kya gharwaale ho jaayenge ek dusre ke khilaaf? Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @ColorsTV par. Watch Now:- https://t.co/XNlwzrEgyf pic.twitter.com/ytPsOGNzsL — JioHotstar Reality (@HotstarReality) September 14, 2025 इसके बाद शहबाज बादेशा लड़ाई में कूद पड़ते हैं और कुनिका को सपोर्ट करते हुए कहते हैं कि दिन में तुम हलवा मांगते हो उनसे खाने को और अब ऐसे बाते करते हो। इसके बाद दोनों की लड़ाई बढ़ जाती है। अभिषेक भी भड़कते हुए शहबाज से कहते हैं, अभी अभी आया है तू ज्यादा मत बोल। अभिषेक बजाज और शहबाज बदेशा के बीच बहसबाजी इतनी बढ़ जाती है कि दोनों अपना आपा खो देते हैं। दोनों एक दूसरे संग हाथापाई तक करने लगते हैं। बाकी घरवाले दोनों को रोकने की कोशिश करते हैं। बाद में बिग बॉस को आकर लड़ाई रुकवानी पड़ती है। बताया जा रहा है कि हाथापाई करने की वजह से अभिषके और शहबाज को बिग बॉस ने कड़ी सजा सुनाई है। दोनों को पुरे सीजन के लिए घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया गया है।
बहराइच में तेंदुए ने 26 वर्षीय युवक को मार डाला। युवक रविवार रात शौच के लिए घर से खेत में गया था। तभी झाड़ियों में छिपे बैठे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। तेंदुआ युवक को जबड़े में खींचकर ले गया। करीब एक घंटे के बाद युवक का शहर घर से 200 मीटर की दूरी पर क्षत विक्षत हालत में मिला। घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग की गांव में पहुंची है। तेंदुए की धरपकड़ करने के लिए विभाग की ओर से ट्रैप कैमरे लगा दिए गए हैं। तेंदुए को ट्रेंकुलाइज करने के लिए रेंजर अपनी टीम के साथ गांव में पहुंचे हुए हैं। घटना जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर मिहिरपुरवा तहसील के मुर्तिहा थाना क्षेत्र की है। 2 तस्वीरें देखें... पूरा मामला पढ़ें... कतरनिया वन क्षेत्र के मुर्तिहा थानांतर्गत हरखापुर ग्राम तिरमुहानी मजरा निवासी इंदल (26) रविवार रात 8 बजे शौच के लिए घर से निकला था। घर से कुछ ही दूर पर झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने उसपर हमला कर दिया। शोर सुनकर परिवार के लोग और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। तब तक तेंदुआ इंदर को जबड़े में भरकर जंगल की ओर ले जा चुका था। ग्रामीणों ने एकजुट होकर लाठी-डंडे लेकर खोजबीन शुरू की। रात करीब 9 बजे घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर इंदल का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। इंदल की छाती पर तेंदुए के पंजे के गहरे निशान थे। गर्दन की हड्डी टूटी हुई थी। कंधे पर भी गहरे घाव थे। ग्रामीणों ने रात में वन विभाग को फोन किया, पर कोई भी कर्मचारी-अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। सुबह तड़के 3 बजे रेंजर दीपक मिश्रा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वन विभाग की ओर से मृतक के परिवार को तत्काल 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई। इसके बाद वन विभाग ने तेंदुए की धरपकड़ के लिए अभियान शुरू किया। 5 साल पहले हुई थी शादीपरिजनों ने बताया- इंदल की पांच साल पहले ही शादी हुई थी। वह मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता था। इंदल 4 भाइयों में सबसे बड़ा था। इंदल की मौत की खबर सुनकर पत्नी, बड़ी बेटी कृति (4) और छोटी बेटी देवांशी (2) का रो-रोकर बुरा हाल है। इलाके में 40 तेंदुए, 100 से अधिक भेड़िएकतरनिया घाट वन क्षेत्र में जंगली जानवरों के हमले के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में भेड़िए के हमले से 2 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तेंदुए के हमले के कारण ग्रामीण घर से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं। विभाग की मानें तो वर्तमान में इलाके में 100 से अधिक भेड़िए और लगभग 40 तेंदुए हैं। -------------------------- ये खबर भी पढ़ें... खाना खा रही बच्ची को भेड़िया उठा ले गया:एक पैर गायब, हाथ-पीठ का मांस भी खा गया; बहराइच में लोग घरों में कैद 4 साल की ज्योति घर के बाहर बैठकर खाना खा रही थी। तभी उसने मां से और दाल मांगा। मां दाल लाने करीब 20 मीटर आगे गई। तभी भेड़िया आया और उसने खाना खा रही ज्योति का मुंह अपने जबड़े में दबाया और उठाकर खेत की तरफ भागा। पास लेटे दादा चिल्लाए, लेकिन भेड़िए ने नहीं छोड़ा। तुरंत ही गांव के 30-35 लोग जुट गए। गन्ने के खेतों की तरफ दौड़े। बच्ची का कुछ पता नहीं चला। सुबह घर से 300 मीटर दूर ज्योति की लाश मिली। बायां पैर गायब था। दाहिना हाथ और पीठ के हिस्से की मांस भी गायब था। उसके अगले दिन कुछ किलोमीटर दूर एक और बच्ची को खा गया। दैनिक भास्कर की टीम इस वक्त भेड़िया के आतंक से प्रभावित इलाके में है। बच्ची के साथ क्या कुछ हुआ, अब प्रशासन किस स्तर पर तैयारी कर रहा, लोग कैसे बचाव कर रहे। पढ़ें पूरी खबर...
एशिया कप: टीम इंडिया ने 7 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज, जश्न में डूबा देश
एशिया कप में ग्रुप ए की टीम भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को हाईवोल्टेज मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया।
Lindsey Graham statement: पोलैंड के हवाई क्षेत्र में रूसी ड्रोन घुसने की घटना पर अमेरिका के एक सीनियर पॉलिटिशियन, लिंडसे ग्राहम का बयान सामने आया है. वह यूक्रेन-रूस वॉर खत्म करने के लिए भारत और चीन पर टैरिफ के जरिए दवाब डालने की बात कर रहे हैं.
कतर पर इजरायली हमले के बाद खौफ में ये मुस्लिम देश, कभी कंधे से कंधा मिलाकर चलते थे दोनों यार
हमास अधिकारी नियमित रूप से तुर्की का दौरा करते हैं और कुछ पहले से वहां रहते हैं. इजरायल ने पहले तुर्की पर हमास को अपने क्षेत्र से हमलों की योजना बनाने की अनुमति देने का आरोप लगाया था और साथ ही आतंकियों की भर्ती और फंडिंग का आरोप भी लगाया था.
आगरा में रविवार को हिंदू वाहिनी ने इंडिया-पाकिस्तान के होने वाले मैच का विरोध प्रदर्शन किया। पाकिस्तान की टीम स्क्वाड और झंडे को जला कर विरोध जताया। उन्होंने कहा-रसिया और यूक्रेन युद्ध रुकवाने वाले प्रधानमंत्री मोदी एक मैच नहीं रुकवा पा रहे है। पहलगाम की घटना के बाद सिंदूर बांटने वाली सरकार पाकिस्तान से मैच खेल रही है। इसी मैच से पाकिस्तान पैसा कमाएगा और आतंकवाद खड़ा करेगा। इससे पहले भारत के लीजेंड खिलाड़ियों ने वर्ल्ड चैंपियनशिप लीजेंड के कई मैच पाकिस्तान के साथ खेलने को मना कर दिया था। आगरा में हिंदू वाहिनी के पदाधिकारी अवतार सिंह गिल ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी ने एक फोन पर यूक्रेन रूस का युद्ध रुकवा दिया था, क्या वह बीसीसीआई को फोन कर कर इस मैच को नहीं रुकवा सकते, कुछ पैसों के लिए यह खेल खेला जा रहा है। इससे पाकिस्तान की खूब कमाई होगी। इसके बाद इस फंडिंग से वह आतंकवाद को फैलाएगा। क्या भारत के गृहमंत्री का बेटा बीसीसीआई के अध्यक्ष जय शाह इस मैच को नहीं रुकवा सकते। इससे पहले भी भारत के कई मैच पाकिस्तान के साथ रद्द हुए हैं। इस बार ऐसी क्या वजह है कि पहलगाम की घटना को भुलाने के बाद इस मैच को कराया जा रहा है। विरोध के दौरान उन्होंने मंत्रियों द्वारा बांटे गए सिंदूर को सरकार का पाखड़ बताया। बीसीसीआई के अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह पर पैसे कमाने के आरोप लगाए
श्रीलंका ने बांग्लादेश को एकतरफा मुकाबले में 6 विकेट से हराया
पाथुम निसांका (50) और कामिल मिशारा (नाबाद 46) की शानदार पारियों के दम पर श्रीलंका ने बांग्लादेश को एशिया कप ग्रुप बी के एकतरफा मैच में शनिवार को छह विकेट से हरा दिया । बांग्लादेश को पांच विकेट पर 139 रन पर रोकने के बाद श्रीलंका ने 32 गेंद बाकी रहते चार विकेट पर 140 रन बनाये।तेज गेंदबाज मुस्ताफिजूर रहमान ने दूसरे ही ओवर में कुसल मेंडिस (तीन) को आउट करके श्रीलंका को अच्छी शुरूआत नहीं करने दी लेकिन बांग्लादेश के तेज गेंदबाज नयी गेंद का फायदा नहीं उठा सके और दबाव बनाने में नाकाम रहे। श्रीलंका ने पावरप्ले में एक विकेट पर 55 रन बना लिये थे। मिशारा को एक जीवनदान भी मिला जब शरीफुल इस्लाम की गेंद पर मेहदी हसन ने एक कठिन कैच टपकाया। उस समय वह एक रन पर खेल रहे थे। इसके बाद मिशारा ने इस्लाम को पांचवें ओवर में दो चौके और एक छक्का जड़कर 18 रन निकाले। निसांका ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 क्रिकेट में पहला अर्धशतक जमाने के साथ ही इस प्रारूप में 2000 रन भी पूरे कर लिये। उन्होंने 34 गेंद में एक छक्के और छह चौकों के साथ 50 रन बनाये। Sri Lanka begin their Asia Cup campaign with a comfortable win against Bangladesh #BANvSL https://t.co/5lF4dyTT8N pic.twitter.com/gumSsjqI88 — ICC (@ICC) September 13, 2025 निसांका ने दूसरे विकेट के लिये मिशारा के साथ 52 गेंद में 95 रन की साझेदारी की। वह मेहदी हसन की गेंद पर इस्लाम को कैच देकर लौटे। हसन ने कुसल परेरा को भी आउट किया। इससे पहले शमीम हुसैन (नाबाद 42) और जाकिर अली ( नाबाद 41) की पारियों के दम पर बांग्लादेश ने शुरूआती झटकों से उबरते हुए पांच विकेट पर 139 रन बनाये। एक समय बांग्लादेश का स्कोर पांच विकेट पर 54 रन था । इसके बाद शमीम और जाकिर ने छठे विकेट के लिये 86 रन की नाबाद साझेदारी की। श्रीलंका ने शुरूआती दो विकेट उस समय ले लिये जब स्कोर बोर्ड पर एक भी रन नहीं टंगा था । इसके बाद से बांग्लादेश की टीम लगातार दबाव में रही। The Lions roar to an 6-wicket victory over Bangladesh to kick off their Asia Cup 2025 journey in style. #AsiaCup2025 #SriLankaCricket #LionsRoar pic.twitter.com/syoZM3OVKf — Sri Lanka Cricket (@OfficialSLC) September 13, 2025 नुवान तुषारा ने पहले ओवर में तंजीद हसन तमीम (0) को आउट किया जबकि दूसरे ओवर में दुष्मंता चामीरा ने परवेज इमोन (0) को पवेलियन भेजा। पांचवें ओवर में डीप स्क्वेयर लेग से कामिल मिशारा के सटीक थ्रो पर तौहीद ह्र्दय (आठ) रन आउट हो गए। पावरप्ले के आखिरी ओवर में लिटन दास (28) ने दासुन शनाका को तीन चौके लगाये। Sri Lanka have discovered a rising star in Kamil Mishara, who bags the POTM award against Bangladesh. #BANvSL #T20Is #AsiaCup #Sportskeeda pic.twitter.com/MHna11QYnz — Sportskeeda (@Sportskeeda) September 13, 2025 श्रीलंका के लिये लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने 25 रन देकर दो विकेट लिये। उन्होंने मेहदी हसन (नौ) को पहले पगबाधा आउट किया । जाकिर दसवें ओवर में बाल बाल बचे जब एक गुगली पर वह चकमा खा गए और गेंद आफ स्टम्प पर जा लगी। लाल बत्ती जरूर जल गई लेकिन गिल्लियां नहीं गिरने से वह बच गए। हसरंगा ने इसके एक गेंद बाद दास को 28 के स्कोर पर विकेट के पीछे लपकवाया। गेंद को स्वीप करने के प्रयास में वह विकेटकीपर कुसल मेंडिस को कैच दे बैठे। इसके बाद शमीम और जाकिर ने सूझबूझ के साथ खेलते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। (भाषा)
दुर्ग जिले में एक युवक ने एकतरफा प्यार में गांव भर में दहशत का माहौल बना दिया। युवक अपराधी प्रवृत्ति का था। वह ग्राम उमरपोटी की एक लड़की से प्यार करता था, लेकिन लड़की उसे बिल्कुल पसंद नहीं करती थी। आरोपी ने उस लड़की की आपत्तिजनक तस्वीर अपने पास रखकर जबरदस्ती बात करने और प्यार करने का दबाव बनाने लगा। मामला उतई थाना क्षेत्र का है। सिरफिरे युवक ने हथियार लेकर लड़की के परिवार को खत्म करने धमकी देता। यहां तक की पीड़िता के भाई से कहता था कि मैं तेरी बहन से ही शादी करूंगा। 2 साल से सबको परेशान कर रखा था। पीड़िता के शिकायत के बाद पुलिस ने 13 सितंबर को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे डॉन बनने की ख्वाहिश थी। वो अपने आप को बड़ा गुंडा साबित करने के लिए धारदार हथियार लेकर इधर-उधर घूमता रहता था और लोगों को जान से मारने की धमकी देता था। शिकायत के बाद पकड़ाया आरोपी पुलिस के मुताबिक, प्रार्थी ने 11 सितंबर 2025 को शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी राजा उर्फ राहुल पवार (25) और उसके नाबालिग साथी ने ग्राम उमरपोटी में घर के पास गाली-गलौज करते हुए चाकू लहराया और जान से मारने की धमकी दी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी राहुल पवार और नाबालिग को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपराध करना स्वीकार किया। खैरागढ़ से लाता था हथियार तलाशी में राहुल पवार से 2 नग चाकू और 1 मोबाइल बरामद किया गया। वहीं, घर की तलाशी लेने पर पुलिस ने 1 नग चाकू, 1 गुप्ती और 1 लोहे का स्टिक भी जब्त किया। आरोपी ने हथियार खैरागढ़ से लाने की बात कबूली। ग्रामीणों में मन में खौफ बनाना था लक्ष्य पुलिस के मुताबिक, आरोपी राजा उर्फ राहुल पवार (25) गांव में लगातार लोगों को मन में खौफ पैदा करना चाहता था। इसलिए वो लोगों को मारने डराने और धमकाने के लिए हथियारों का इस्तेमाल करता था। लंबे समय से आरोपी की दहशत से परेशान गांव के लोगों का कहना है कि पुलिस की यह कार्रवाई बेहद जरूरी थी, जिससे क्षेत्र में शांति का माहौल वापस लौट सके। आरोपी के गिरफ्तारी के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। न्यायिक रिमांड पर जेल पुलिस ने आरोपी राजा उर्फ राहुल पवार और विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि आरोपी को चाकू और अन्य हथियार सप्लाई करने वाले लोग कौन हैं। .......................... इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें... सिरफिरे आशिक ने लड़की के बॉयफ्रेंड का किया मर्डर: छत्तीसगढ़ में बात करने से मना करने पर चाकू से किए वार; गांव में बवाल छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में शनिवार की रात युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। यह पूरा मामला एकतरफा प्यार का है। आरोपी एक युवती से एकतरफा प्यार करता था। इसे लेकर उसका युवती के बॉयफ्रेंड से विवाद हुआ था। पढ़ें पूरी खबर...
ना युद्ध की साजिश और ना ही मैदान में उतरने का इरादा... 100% टैरिफ पर चीन का ट्रंप को करारा जवाब
चीन और अमेरिका के बीच जारी टैरिफ वॉर को लेकर अब चाइना भी खुलकर सामने आया है. जानकारी के अनुसार, स्लोवेनिया की राजकीय यात्रा के दौरान चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने अमेरिका पर निशाना साधते हुए कहा कि युद्ध से समस्याएं हल नहीं हो सकतीं तथा प्रतिबंध केवल उन्हें और जटिल बनाते हैं.
DNA : मदीना में 'धमाका'... मुस्लिम वर्ल्ड में महायुद्ध? अरब का एक धमाका 'खलीफा' का खेल बदल गया!
DNA:अब हम मुसलमानों के लिए दूसरे सबसे पवित्र स्थान मदीना में धमाके की खबर और इससे इस्लामिक वर्ल्ड की यूनिटी यानी मुस्लिम देशों की एकजुटता पर पड़ने वाले असर का विश्लेषण करेंगे.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के बाद अब चीन पर भड़क गए हैं. उन्होंने कहा कि यूक्रेन युद्ध रोकने के लिए सभी नाटो देशों को रूस से तेल खरीद तुरंत बंद कर देना चाहिए.
अखिल भारतीय किसान सभा तहसील भिवानी व अन्य किसान संगठनों व ग्रामीणों ने भिवानी जिला के गांव प्रहलादगढ़ के खेतों में शनिवार को किसान महापंचायत की। इस मौके पर किसान सभा के जिला प्रधान रामफल देशवाल, उपप्रधान कामरेड ओमप्रकाश व भारतीय किसान यूनियन के रवि आजाद, किसान सभा के याद विरेद्र शर्मा ने कहा कि प्रहलादगढ़ के किसान रमेश अपने खेत में ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहे थे। उसको टावर का रस्सा टूटने की कोई जानकारी नहीं है। टावर कंपनी के कर्मचारी मजदूरों ने कमजोर रस्सा लगाने से टावर टूटा है। उन्होंने किसान की बेवजह पिटाई की है, जो नागरिक अस्पताल में भर्ती है। इसके प्रति ग्रामीणों में कंपनी के खिलाफ काफी गुस्सा था। बोले- किसान के उत्पीड़न को सहन नहीं करेंगेकामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि किसान संगठनों ने कंपनी के कर्मचारियों पर किसान की बिना वजह पिटाई करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए, निर्दोष किसान के विरुद्ध पुलिस कार्यवाही व सवा करोड़ का कथित कंपनी का दावा खारिज किया जाए। अन्यथा किसान संगठन प्रशासन व कंपनी की तानाशाही के खिलाफ जोरदार आंदोलन चलाने पर मजबूर होंगे। जब तक कंपनी द्वारा किसान रमेश के खिलाफ मनमानी कार्यवाही वापिस नहीं होगी, तब तक टावर के पास अनिश्चित कालीन धरना जारी रहेगा और वे किसान के उत्पीड़न को सहन नहीं करेंगे। 3 दिन का समय दियाउन्होंने बताया कि आन्दोलन चलाने के लिए 21 सदस्ययी कमेटी का गठन किया गया है, जो इस आंदोलन को चलाएगी। वीरेन्द्र नंबरदार ने कमेटी का फैसला सुनाते हुए कहा कि प्रशासन तथा कंपनी को यह मामला सुलझाने के लिए 3 दिन का समय दिया जाता है। यदि कंपनी ने समाधान नहीं किया तो किसान संगठनों व चोगामा महापंचायत को शामिल करके बड़ी किसान महापंचायत करेंगे तथा टावर का काम बंद करवाएंगे।
मछुआरों का एक ऐसा गांव जो बन गया दुनिया का सबसे अमीर देश, आज इजराइल से भी है युद्ध को तैयार
कतर एक ऐसा देश है जिसने अपनी अर्थव्यवस्था में जबरदस्त बदलाव देखे हैं, जिससे वह दुनिया के सबसे अमीर देशों की सूची में शामिल हो गया है. एक समय यह छोटा सा खाड़ी देश मछुआरों और मोती चुनने वालों का गांव था लेकिन तेल और प्राकृतिक गैस की खोज ने इसे वैश्विक आर्थिक ताकत बना दिया.
न्यूयॉर्क : कतर के प्रधानमंत्री से मिलेंगे ट्रंप, इजरायली हमलों के कुछ ही दिनों बाद हो रही मुलाकात
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप न्यूयॉर्क में कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी से मिलेंगे। यह मुलाकात दोहा में इजरायली हवाई हमले के कुछ ही दिनों बाद हो रही है, जिसमें हमास के नेताओं को निशाना बनाया गया था। स्थानीय मीडिया ने इसकी जानकारी दी है
इराक : डोरा में इमाम शेख अब्दुल सत्तार की मस्जिद में की हत्या
इराक की राजदानी बगदाद के दक्षिणी डोरा जिले में स्थित एक मस्जिद के इमाम शेख अब्दुल सत्तार अल-कुरघुली की शुक्रवार को मस्जिद के अंदर हत्या कर दी गई
देश में उभरते हुए खेल लेक्रोज में एक बार फिर उदयपुर की आदिवासी अंचल की 14 प्रतिभाओं ने अपनी चमक दिखाते हुए भारतीय टीम के िलए चुनी गई है। खिलाड़ियों में 5 बॉयज व 9 गर्ल्स शामिल है। ये सभी खिलाड़ी नवंबर में होने जा रही एशियन लेक्रोज चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इससे पहले पिछले साल भारतीय महिला टीम ने पिछले एशियन लेक्रोज गेम्स में रजत पदक जीता था जिसमें सात खिलाड़ी उदयपुर संभाग के जनजातीय क्षेत्र की थी। राजस्थान लेक्रोज संघ के अध्यक्ष अशोक परनामी ने बताया कि सऊदी अरब में होने वाली एशियन लेक्रोज के लिए राजस्थान से महिला वर्ग में सुनीता मीणा, झूला कुमारी, मीरा दौजा, डाली गमेती, यशिष्ठा बत्रा, यशोदा गमेती, रोशनी, मुकुंद गुर्जर और जानवी तथा पुरुष वर्ग में मोहनलाल गमेती, खुमाराम गमेती, दयाशंकर गमेती, निशांत नागदा व नारायण लाल का चयन हुआ है, राष्ट्रीय प्रतियोगिता के स्वर्ण विजेता इन खिलाड़ियों का चयन गोरखपुर में आयोजित हुई चयन स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। प्रशिक्षक ने पहचानी प्रतिभा, नेशनल इंटरनेशनल के लिए किया तैयार उदयपुर में लेक्रोज गेम्स को लाने वाले प्रशिक्षक नीरज बत्रा ने आदिवासी अंचल की प्रतिभाओं को पहचाना। सभी को एक जगह बुलाकर तैयार किया। साथ ही अलग अलग विभाग के सहयोग दिलाकर संसाधन उपलब्ध कराएं। परिणाम यह हुआ कि 2028 के ओलिंपिक में शामिल होने वाले खेल लेक्रोज में लगातार दूसरी बार उदयपुर के खिलाड़ियों का चयन हुआ है। राजस्थान लेक्रोज संघ एवं जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में दो माह का सघन ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था जिसका फायदा भारतीय टीम में चयन के तौर पर मिला।
GenZ आंदोलन, हिंसा, आगजनी और तख्तापलट। नेपाल ने 5 दिन में वो सब कुछ देख लिया जो इतिहास में पहले कभी नहीं देखा। सोशल मीडिया बैन और करप्शन को लेकर GenZ ने 8 सितंबर को प्रोटेस्ट शुरू किया। अगले दिन देश में माहौल हिंसक हो गया। संसद, सुप्रीम कोर्ट, पॉलिटिकल पार्टियों के ऑफिस, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री-मंत्रियों के घर और काठमांडू के सिंह दरबार समेत सब जला दिया गया। केपी शर्मा ओली को प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ना पड़ा। अब 5 दिन के अंदर देश में एक नई व्यवस्था बनी। 12 सितंबर को देश की संसद भंग कर दी गई। पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं। राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने राष्ट्रपति भवन शीतल निवास में उन्हें शपथ दिलाई। Gen-Z नेता सरकार में शामिल नहीं हुए। वे बाहर से ही सरकार का कामकाज देखेंगे। सुशीला कार्की का नाम 10 सितंबर को ही बढ़ाया गया था। GenZ प्रोटेस्ट का समर्थन करने वाले मेयर बालेन शाह ने उनका समर्थन भी किया था लेकिन GenZ लीडर्स में सहमति नहीं बनी। फिर दो दिन के अंदर ऐसा क्या हुआ कि 73 साल की सुशीला कार्की के नाम पर GenZ एकमत हो गए। उन्होंने किन शर्तों पर अंतरिम सरकार बनने की सहमति दी और इसमें बालेन शाह की क्या भूमिका रही। इन सवालों के जवाब जानने के लिए दैनिक भास्कर ने GenZ लीडर्स की कोर कमेटी, आर्मी के साथ बातचीत का हिस्सा रहे डेलिगेशन और सुशीला कार्की के करीबी सोर्सेज से बात की। वहीं हमने नेपाल के जर्नलिस्ट और पॉलिटिकल एक्सपर्ट से भी बात की। GenZ के साथ 3 दौर की बातचीत कैसे पटरी पर आई नेपाल में 9 सितंबर को तख्तापलट हुआ। दूसरे दिन आर्मी ने देश की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था अपने हाथ में ले ली। आर्मी चीफ जनरल अशोक राज सिगडेल ने GenZ प्रदर्शनकारियों को बातचीत का न्योता दिया। इसके बाद आर्मी की निगरानी में ही नेपाल के अगले नेतृत्व और व्यवस्था को लेकर बातचीत शुरू हुई। पहले दौर की बातचीत 10 सितंबर को आर्मी हेडक्वार्टर्स में हुई। देश के मुखिया के लिए सुशीला कार्की का नाम बढ़ाया गया। फिर 11 सितंबर को सेना और GenZ प्रदर्शनकारियों के बीच दूसरे दौर की बातचीत भी आर्मी हेडक्वार्टर्स में रखी गई, लेकिन यहां GenZ के अलग-अलग गुट आपस में भिड़ गए। सुशीला कार्की के नाम पर सहमति नहीं बन सकी। नेपाल के जर्नलिस्ट खगेंद्र भंडारी बताते हैं, ‘GenZ प्रदर्शनकारियों का कोई लीडर न होने की वजह से बातचीत पटरी पर नहीं आ पा रही थी। इसके बाद एक 16 सदस्यीय GenZ डेलिगेशन बनाया गया। इस डेलिगेशन के मेंबर काठमांडू के 16 अलग-अलग इलाकों से चुने गए। तब GenZ के साथ बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ा। 12 सितंबर को आखिरी दौर की बातचीत राष्ट्रपति भवन में हुई।‘ GenZ किन शर्तों के साथ सुशीला के नाम पर राजी हुएसभी GenZ शुरू में सिर्फ बालेन शाह को बतौर PM देखना चाहते थे, लेकिन वो अंतरिम सरकार में PM बनने को राजी नहीं थे। लिहाजा उन्होंने बालेन शाह की पसंद सुशीला कार्की के साथ जाने पर सहमति जताई। GenZ डेलिगेशन से जुड़े एक लीडर बताते हैं, 'सुशीला कार्की के नाम पर सहमति के लिए कुछ शर्तें भी रखी गई थीं। इसके तहत कोई भी पॉलिटिकल पार्टी का लीडर सरकार का हिस्सा नहीं होगा। इसलिए कार्की के अलावा किसी और ने मंत्री पद की शपथ नहीं ली। सारे विभाग PM सुशीला कार्की के पास ही होंगे।' GenZ डेलिगेशन ने मांग रखी थी कि सरकार के अलग-अलग विभागों से जुड़े फैसले लेने के लिए एक GenZ एडवाइजरी ग्रुप बनेगा। ये एडवाइजरी ग्रुप एक तरह से मंत्रिपरिषद यानी कैबिनेट की तरह काम करेगा। इस तरह सरकार सुशीला कार्की के नाम की होगी, लेकिन पीछे से GenZ का एडवाइजरी ग्रुप फैसले लेने में अहम भूमिका निभाएगा। सुशीला को बालेन के एकतरफा समर्थन के पीछे क्या वजहसोर्स के मुताबिक, GenZ के लिए PM पद का सबसे चहेता चेहरा काठमांडू के मेयर बालेन शाह थे। वो नेपाल के मौजूदा हालात में कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे। लिहाजा उन्होंने शुरू से ही साफ कर दिया था कि वो अंतरिम सरकार का जिम्मा नहीं संभालेंगे। बालेन 6 महीने बाद चुनाव के जरिए जनमत हासिल करके प्रधानमंत्री पद संभालना चाहते हैं। बालेन को भी ऐसे चेहरे की तलाश थी, जो उनकी बात मानें और जिन्हें GenZ भी पसंद स्वीकार कर लें। सोर्स के मुताबिक, सुशीला कार्की, बालेन की पहली पसंद बनकर उभरीं। सबसे पहले बालेन ने ही उनके नाम का समर्थन किया और इसी वजह से GenZ प्रदर्शनकारियों ने भी उनके नाम पर भरोसा जताया। हालांकि, GenZ सुशीला के नाम पर भी एकदम से सहमत नहीं हुए। नेपाल में भारत विरोध की राजनीति मशहूर है। सुशीला कार्की ने मीडिया को दिए कुछ इंटरव्यू में भारत और PM मोदी के बारे में तारीफ भरे लहजे में बात की। इसकी वजह से GenZ प्रदर्शनकारियों का एक गुट उनके विरोध में उतर आया लेकिन ये विरोध जल्द ही दबा दिया गया और सुशीला को GenZ नेताओं को समर्थन हासिल हो गया। वहीं, अगले 6 महीनों में बालेन शाह जरूरत पड़ने पर PM सुशीला कार्की और GenZ एडवाइजरी ग्रुप को सलाह देंगे। बालेन का मकसद पर्दे के पीछे से अंतरिम सरकार चलाना और अगले 6 महीने तक चुनाव के लिए तैयारी करना है। वो 6 महीने बाद चुनाव लड़ेंगे और फिर मजबूत दावेदारी पेश करके PM बनने की कोशिश करेंगे। PM बनने के लिए कई दावेदार कतार में रहे बालेन और सुशीला के अलावा PM बनने के लिए दूसरे दावेदार भी दावेदारी पेश करने से पीछे नहीं हटे। इंजीनियर सुदन गुरंग, इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के पूर्व प्रमुख कुलमान घिसिंग और धरान के मेयर हर्क सामपांग भी कतार में थे। ये सभी अपने GenZ समर्थकों के जरिए PM बनने के लिए जोर आजमाइश करते रहे। कई बार आर्मी हेडक्वार्टर और राष्ट्रपति भवन के बाहर इनके समर्थकों में झड़पें भी हुईं लेकिन बात नहीं बन सकी। अब सरकार बनाने में नेपाली आर्मी की भूमिका समझिएअंतरिम सरकार बनाने में आर्मी ने मजबूत मध्यस्थ की भूमिका निभाई है। दरअसल बालेन शाह आर्मी चीफ जनरल अशोक राज सिगडेल के करीबी रहे हैं। जब वो पहली बार काठमांडू के मेयर बने थे, तो सबसे पहले आर्मी चीफ से मिलने पहुंचे थे। इससे जाहिर है कि उनके आर्मी के साथ कितने करीबी संबंध हैं। वहीं आर्मी की पसंद भी बालेन शाह रहे हैं। सोर्स बताते हैं कि तख्तापलट के साथ ही बालेन शाह आर्मी के संपर्क में थे। उन्होंने आर्मी को भरोसे में लिया और सरकार बनाने की कवायद शुरू करने के लिए कहा। आर्मी के पास दो जिम्मेदारियां थीं। पहली, शांति और सुरक्षा कायम करना। दूसरी, अंतरिम सरकार के लिए पहल करना। दोनों ही काम आर्मी ने पूरी जिम्मेदारी के साथ किए। एक्सपर्ट बोले- GenZ आंदोलन नहीं अब नई सरकार का काम देखेंगेसुशीला कार्की के शपथ ग्रहण और नई सरकार के स्वरूप को लेकर हमने नेपाल के पॉलिटिकल एनालिस्ट संजीन हुमागेन से बात की। वे कहते हैं, 'अभी तो देश में अस्थिरता का ही माहौल रहना ही है। अब सबसे अहम बात ये है कि नई सरकार अगले चुनाव को लेकर कितनी संजीदा है और इसके कराने में कितनी जल्दी दिखाती है। अभी यही सबसे बड़ा एजेंडा होगा।' GenZ नई सरकार के फैसले को क्या ज्यादा समय तक स्वीकार कर पाएंगे या फिर आंदोलन की राह पर उतरेंगे? इसके जवाब में संजीन कहते हैं, 'मुझे नहीं लगता कि GenZ अभी इतनी जल्दी रिएक्ट करेंगे। वो देखना चाहेंगे कि नई सरकार किस तरह काम कर रही है। वो ट्रैक पर है या नहीं। इसलिए इतनी जल्दी दोबारा आंदोलन का तो सवाल ही नहीं उठता है। हां उनकी नजर बाकी सियासी दलों और सिविल सोसाइटीज के काम पर जरूर रहेगी।' नई सरकार को लेकर बाकी पॉलिटिकल पार्टियों का क्या रुख है? इस पर वे बताते हैं, ज्यादातर पॉलिटिकल पार्टियां इस फैसले को संविधान के खिलाफ बता रही हैं। अब बस उन्हें अगले इलेक्शन का इंतजार है। उनकी तैयारी अगले चुनाव को लेकर ही रहने वाली है। हालांकि संजीन इस सियासी उठापटक के बीच सेना की भूमिका का सराहना करते हैं। आर्टिकल- 61 के तहत PM बनीं सुशीलानेपाल में नया संविधान के लागू होने के बाद सभी सरकारें आर्टिकल- 76 के तहत बनाई जाती थीं, लेकिन सुशीला कार्की को आर्टिकल- 61 के अनुसार प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया। इसमें सीधे प्रधानमंत्री के पद या शक्तियों का कोई जिक्र नहीं है। इसमें मुख्य रूप से राष्ट्रपति का काम और जिम्मेदारियां बताई गई हैं। आर्टिकल- 61 के मुताबिक, राष्ट्रपति संविधान की रक्षा का काम करते हैं। इसलिए इसी के तहत PM की नियुक्ति की गई है। केपी ओली की पार्टी ने संसद भंग करने का विरोध कियानेपाल में संसद भंग करने के फैसले का सियासी पार्टियों ने विरोध किया है। पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की पार्टी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल के महासचिव शंकर पोखरेल ने इस फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। पोखरेल ने देशवासियों से सतर्क रहने की अपील की। उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों से इस फैसले के खिलाफ सड़कों पर उतरने की अपील की है। सिंह दरबार में नया पीएम ऑफिस तैयारनेपाल के सिंह दरबार में नया पीएम ऑफिस तैयार कर दिया गया है। ये ऑफिस होम मिनिस्ट्री के लिए बनाई गई बिल्डिंग में तैयार किया गया। दो दिन पहले प्रदर्शनकारियों ने सिंह दरबार कॉम्पलेक्स की मुख्य बिल्डिंग में आग लगा दी थी, इस वजह से होम मिनिस्ट्री की बिल्डिंग में नया ऑफिस बनाया गया है। ....................... नेपाल से ये ग्राउंड रिपोर्ट भी पढ़िए... पूर्व PM-वित्त मंत्री को पीटा, संसद-सुप्रीम कोर्ट जलाए, लोग बोले- हमारी सरकार करप्ट गैंग नेपाल की संसद, सुप्रीम कोर्ट, पॉलिटिकल पार्टियों के ऑफिस, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री-मंत्रियों के घर और सबसे खास काठमांडू का सिंह दरबार, सब एक दिन में जल गया। पूरे काठमांडू के आसमान में काला धुआं दिख रहा है। पूर्व PM झालानाथ खनाल की पत्नी को जिंदा जला दिया गया। 20 से 25 साल के लड़के-लड़कियां सरकार के खिलाफ सड़कों पर हैं। इनका कहना है कि हमारी सरकार करप्ट है। पढ़िए पूरी खबर...
बहराइच के कतर्नियाघाट रेंज की ग्राम पंचायत बड़खड़िया के मौरहवा आनंद नगर में तेंदुए ने दहशत फैला दी है। गुरुवार की शाम को तेंदुए ने गन्ने के खेत से निकलकर होसीला के पुत्र वीर बहादुर सिंह की बकरियों पर हमला किया। तेंदुए ने चार बकरियों को मार डाला। एक बकरी को दबोचकर वह गन्ने के खेत में घुस गया। तीन बकरियों के शव ग्रामीणों ने बरामद कर लिए। घटना के समय गांव के लोग एकत्रित हुए और हाका लगाया, जिससे तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। रेंजर आषीष गौंड ने बताया कि घटनास्थल पर वन कर्मियों को भेजा गया है। रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। क्षेत्र में पेट्रोलिंग के लिए वन कर्मियों की टीम तैनात की जाएगी। गांव के कलावती देवी, चंद्रावती देवी, अनीता देवी समेत कई ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से तेंदुए की आवाजाही देखी जा रही है। उन्होंने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है। ग्रामीणों को डर है कि तेंदुआ किसी व्यक्ति पर भी हमला कर सकता है।
हरियाणा के फतेहाबाद जिले के अंकित जांगड़ा और विजय पुनिया अब यूक्रेन-रूस के युद्ध क्षेत्र यानी जीरो लाइन से सिर्फ 15-20 किलोमीटर दूर रह गए हैं। परिजन उनकी सकुशल वापसी के लिए हर संभव कोशिश में जुटे हैं। गुरुवार को दिल्ली में विदेश मंत्रालय और चंडीगढ़ में सीएम कार्यालय में फरियाद लेकर पहुंचे। विदेश मंत्रालय से जवाब मिला कि रूस के सभी हेल्प डेस्क पर मेल भेज दी गई है। रूसी विदेश मंत्रालय को भी सारे डॉक्यूमेंट्स और आईडी कार्ड भेजे हैं। अंकित और विजय के साथ पंजाब, जम्मू, राजस्थान, उत्तराखंड और यूपी के युवा भी वहां फंसे हुए हैं। एशिया के कई देशों के युवाओं को रूस-यूक्रेन युद्ध में धकेला जा रहा है। ये वो युवा हैं, जो स्टडी वीजा या नौकरी की तलाश में रूस जाते हैं। रशियन आर्मी को मैन पावर उपलब्ध कराने वाला बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है। यह नेटवर्क केवल भारत ही नहीं बल्कि श्रीलंका, नेपाल, पाकिस्तान जैसे देशों के युवाओं को भी पैसे का लालच देकर फंसाता है। इसके बाद उन्हें जबरदस्ती रशियन आर्मी में भर्ती करवा कर यूक्रेन में युद्ध करने भेज दिया जाता है। कुम्हारिया गांव के अंकित और विजय की तरह ही उनके गांव के ही रमेश कुमार मॉस्को गए थे। रमेश उन कुछ भाग्यशाली युवाओं में है, जो समय रहते गांव लौट आए। दैनिक भास्कर एप की टीम ने मॉस्को से लौटे रमेश और रूस में फंसे अंकित-विजय के परिवार से हालात जानने की कोशिश की तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। पढ़िए पूरी रिपोर्ट... मॉस्को से लौटे रमेश ने बताई पूरी कहानी… अब जानिए अंकित-विजय किस हालत में, परिवार ने बताया...फतेहाबाद के अंकित जांगड़ा और विजय पुनिया को अन्य युवाओं के साथ रूस और यूक्रेन के पुराने बॉर्डर से 300 किलोमीटर दूर आगे डोनेक्सो के जंगल में रोका गया, जहां से जीराे लाइन मात्र 15 किलोमीटर दूर है। जीरो लाइन पर स्थिति बेहद भयावह है। इस जीरो लाइन पर इन युवकों के जो भी साथी गए हैं, वो फिर नहीं लौटे। इन युवकों को भी दो-तीन दिन में जीरो लाइन पर भेजे जाने की बात कही जा रही है। जॉब का झांसा दे रशियन महिला ने फंसाया : रामप्रसाद बताते हैं कि रूस के मॉस्को शहर में रेलवे स्टेशन पर बेटे को एक महिला मिली, जिसने सिक्योरिटी गार्ड या ड्राइवर की जॉब लगवाने की बात कही। उसने कहा कि तीन महीने की ट्रेनिंग होगी। इसके बाद 15 से 20 लाख रुपए मिलेंगे। फिर हर महीने डेढ़ से दो लाख रुपए मिलेंगे। अंकित और विजय ने सोचा कि इससे घरवालों की और अच्छी मदद कर पाएंगे। मगर, उस महिला ने रूस की आर्मी में जबरन भर्ती करवा दिया। एग्रीमेंट साइन करवा दिया। इसके बाद उन्हें बंद कंटेनर में रूस से यूक्रेन के शहर सोलीडेव के जंगलों में ले जाया गया, जहां बंकर जैसे कमरे में छोड़ दिया। अब तो पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नायब सैनी से यही आस है कि बेटे को वहां से छुड़वा कर सुरक्षित घर पहुंचा दें। इसके बाद बेटे को कहीं नहीं भेजेंगे। गले से निवाला नहीं उतर रहा : अंकित की मां सुशीला देवी कैमरे के सामने तो नहीं आई। मगर, बातचीत में कहती हैं कि जब से अंकित के हालातों के बारे में सुना है, तब से परिवार के सदस्यों के गले से खाना भी नहीं उतर रहा है। सुबह-शाम अपने कुलदेवता, लोक देवता और अन्य देवी-देवताओं से बेटे की सलामती और सकुश वापसी की मन्नतें मांग रही हैं। अंकित के परिवार को उसके दोस्त, पड़ोसी और अन्य ग्रामीण लगातार दिलासा दिला रहे हैं। जब से विजय ने बताया है कि तीन दिन बाद युद्ध में भेज देंगे, तब से चिंता और बढ़ गई है। दूसरे प्रदेशों के ये युवक भी फंसेकुम्हारिया के युवकों के साथ इस चंगुल में पंजाब के लुधियाना जिले के अमरपुरी ढाबा पिंड के समरजीत सिंह, पंजाब के ही मोगा जिला निवासी बूटा सिंह, पंजाब के ही जालंधर जिले के बोहजा निवासी गुरसेवक सिंह, उत्तराखंड के हलद्वानी निवासी तसलीम, यूपी के बरेली जिले के माजरा फतेहगंज निवासी सावेद भी फंसे हैं। विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी.... ---------------------------- रूस से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें हरियाणा-पंजाब के युवकों को जबरन रूसी सेना में भर्ती किया:परिवार को कहा- महिला ने नौकरी का लालच दिया, यूक्रेन जंग में भेजा, बचा लो हरियाणा और पंजाब के कई युवक यूक्रेन में फंस गए हैं। उन्हें जबरदस्ती रूसी सेना में भर्ती कर यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में भेजा जा रहा है। इनमें शामिल हरियाणा के फतेहाबाद जिले के 2 युवकों ने अपने परिजनों को दो वीडियो भेजे हैं, जिनमें मदद की गुहार लगाई है। (पूरी खबर पढ़ें) रूसी सेना ने जबरन भर्ती भारतीयों का वॉट्सऐप डिलीट करवाया:हरियाणवी बोला- 3 दिन बाद जंग में ले जाएंगे; केंद्र सरकार-रूस में बातचीत शुरू यूक्रेन में फंसे और रूस की सेना में जबरन भर्ती किए गए भारतीय युवकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। रूसी आर्मी को पता चल गया कि युवक वीडियो बनाकर भारत में अपने परिवारों को भेज रहे हैं। जिसके बाद अब उनके मोबाइल से वॉट्सऐप डिलीट कर दिया गया। (पूरी खबर पढ़ें)
नुकसान से बचने अब गुरिल्ला युद्ध पर फोकस करेंगे नक्सली
भास्कर न्यूज | दंतेवाड़ा नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी ने माओवादी संगठन की 21वीं स्थापना दिवस से पहले प्रेस नोट जारी किया है। नक्सलियों द्वारा जारी प्रेस नोट में वर्तमान कगार युद्ध को विफल करने के लिए भी गुरिल्ला युद्ध क्रांतिकारी पद्धति को अपनाने की बात लिखी हुई है। सभी राज्य कमेटियां, जिला कमेटियां इन नुकसानों की समीक्षा करके, गलतियों को सुधार करके केंद्रीय कमेटी द्वारा तय किये गये सही राजनीतिक, सैनिक दांवपेंचों को अपनाते हुए वर्ग संघर्ष और गुरिल्ला युद्ध को चलाकर नुकसानों से बचेंगे। जारी प्रेस नोट में 1 साल में 366 नक्सलियों के मारे जाने की बात स्वीकारी। महासचिव बसवाराजू, कामरेड चलपति, राज्य कमेटी के उदय, विवेक कामरेड शर्मा, गौतम, मधु, जया, रूपेश, नीति, कार्तिक, चैते, गुड्डू, सत्यम, आलोक जैसे 26 जन एरिया कमेटी, 86 जन पार्टी सदस्य, 152 पीएलजीए सदस्य 38 जन निर्माण कामरेड का विवरण है। नक्सलियों ने आरोप लगाया है कि भाजपा विधानसभा और संसदीय चुनाव में वोट चोरी के साथ-साथ और भी कई सारी धांधलियां करते हुए चुनावों में जीत हासिल करते आ रही है। इसी षड़यंत्रकारी पद्धतियों को अपनाकर 2024 अप्रैल की संसदीय और विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की, और बाद में घटित महाराष्ट्र विधानसभा के अलावा और भी कुछ राज्यों के चुनाव में जीत हासिल कर ली।
मथुरा गेट थाना क्षेत्र में बुधवार को प्रेम प्रसंग के विवाद में हुए गोलीकांड में एक 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके से मृतक के पास एक अवैध देशी कट्टा पड़ा मिला। मृतक की पहचान रामबाबू (35 वर्ष) निवासी सीकरी, जिला डीग के रूप में हुई है। वह भरतपुर में किराए के मकान में रहकर हलवाई का काम करता था। घायल महिला ने बताया कि रामबाबू पिछले चार वर्षों से उसका पीछा कर परेशान कर रहा था और इस संबंध में वह कई बार थाने में शिकायत भी कर चुकी थी। महिला के अनुसार, बुधवार को रामबाबू छत के रास्ते घर में घुस आया। उस समय वह वॉशिंग मशीन से कपड़े धो रही थी। आरोप है कि रामबाबू ने पीछे से उसका गला दबाया और छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर उसने महिला के पेट और हाथ में गोली मार दी। इसके बाद महिला किसी तरह ऊपर के कमरे से बाहर निकली और दरवाजे की कुंडी बंद कर दी। उसी दौरान रामबाबू ने खुद को कनपटी पर गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय उसका पति और देवर अपने मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर थे। घर पर घायल महिला और उसकी देवरानी मौजूद थीं। गोली चलने की आवाज सुनकर महिला ने तुरंत अपने पति को फोन से सूचना दी, जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस तक पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया और शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। महिला के पेट और हाथ में लगी गोली, 2 साल पहले छोड़ गई थी मृतक युवक की पत्नी मृतक की बहन बोली- प्रेम संबंध थे, महिला के परिजनों ने मारा... रामबाबू की बहन ममता मथुरा गेट थाना इलाके के गुलाल कुंड में रहती है। जैसे ही उन्हें घटना का पता लगा, वह मौके पर पहुंची। बहन ममता ने कहा कि उसका भाई आत्महत्या नहीं कर सकता, बल्कि उसकी हत्या की गई है। उसके अनुसार, रामबाबू और महिला के बीच पहले से प्रेम संबंध थे और महिला ने ही उसे अपने घर बुलाकर साजिशन उसकी हत्या कर दी। ममता ने आरोप लगाया कि बुधवार सुबह महिला ने फोन पर रामबाबू को घर बुलाया था, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। उसने बताया कि महिला अक्सर उनके घर आती-जाती थी और रामबाबू भी उसके लिए सामान भेजा करता था। दोनों के बच्चे भी एक-दूसरे के घर आते-जाते थे, जिससे यह संबंध परिवार तक स्पष्ट था। ममता का कहना है कि लगभग एक साल पहले जब महिला के पति को इस संबंध की जानकारी हुई थी, तब परिवार की ओर से रामबाबू को धमकी दी गई थी कि अगर उसने यह रिश्ता खत्म नहीं किया तो उसे मार देंगे। भास्कर इनसाइट कई बार पंचायत में भी हुई समझाइश, फिर भी नहीं माना रामबाबू... महिला ने बताया कि उसकी परेशानियों से तंग आकर उसने उसके रिश्तेदारों से संपर्क किया और आपसी समझाइश के लिए पंचायत भी बैठाई थी। उसने रिश्तेदारों को उसकी हरकतों के बारे में बताया था। लोगों ने समझाइश भी की लेकिन वह किसी की नहीं माना। पत्नी 2 साल पहले चली गई, बेटे के साथ रहता था रामबाबू... मृतक रामबाबू की वैवाहिक जिंदगी भी काफी समय से तनावपूर्ण चल रही थी। उसकी पत्नी मूल रूप से कोलकाता की रहने वाली है और पिछले करीब दो साल से उसके साथ नहीं रह रही थी। जानकारी के अनुसार, रामबाबू की पत्नी ने 22 सितंबर 2023 को उसे पूरी तरह छोड़ दिया और बंगाल वापस चली गई। दंपति के तीन बच्चे हैं। इनमें से एक बच्ची को वह अपने साथ बंगाल ले गई, जबकि बड़ा बेटा रामबाबू के पास ही रहता था।
जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग को एकतरफा हल्के वाहनों के लिए खोला गया
15 दिनों के अथक प्रयासों के उपरांत जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग को एकतरफा हल्के वाहनों के लिए खोल दिए जाने के उपरांत कश्मीरियों की जान में जान तो आई है पर अभी भी इस पर भारी वाहनों की आवाजाही स्थगित होने के कारण कश्मीर में जरूरी वस्तुओं की किल्लत महसूस की जाने लगी है
भरतपुर के मथुरा गेट थाना इलाके में युवक ने एकतरफा प्यार में खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। आत्महत्या से पहले युवक ने पड़ोस में रहने वाली महिला को घर में घुसकर गोली मार दी। घायल महिला को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मथुरा गेट थाना इलाके में रामबाबू (45) किराए पर रहता था। आरोप है कि बुधवार को सुबह करीब 10 बजे महिला (42) का पति घर से बाहर चला गया था। इसके बाद रामबाबू उसके घर पहुंच गया। उसने पहले महिला को गोली मारी, इसके बाद खुद को गोली मार ली। महिला के हाथ में गोली लगी है। एसपी बोले- आरोपी ने खुद को कनपटी में गोली मारीएसपी दिगंत आनंद ने कहा- रामबाबू की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के कारणों का कुछ पता नहीं लग पाया है। 4 साल से महिला को कर रहा था परेशानघायल महिला ने बताया कि रामबाबू उसे 4 साल से परेशान कर रहा था। कई बार पुलिस में शिकायत भी की थी। वह पुलिस से छूट आता और फिर से परेशान करता था।उसकी देवरानी (35) घर पर अकेली थी। महिला का पति और उसका देवर मोबाइल की शॉप करते हैं। महिला के पति और देवर दुकान पर गए हुए थे। रामबाबू उनके पड़ोस में रहता था। घर में घुसकर महिला का गला दबायाआज वह पड़ोसियों के घर से कूदकर महिला के घर में घुसा। आते ही उसने महिला का गला दबाने की कोशिश की। महिला ने इसका विरोध किया। रामबाबू ने कट्टा निकालकर गोली चला दी। महिला भागते हुए नीचे आई और अपने देवरानी को घटना के बारे में बताया। देवरानी ने अपने पति को फोन कर घटना के बारे में बताया। देवर पहुंचा घर तो भाभी को लगी थी गोलीमहिला का देवर घर पहुंचा और अपनी भाभी के कमरे में जाकर देखा तो, रामबाबू का शव पड़ा था। पास में हथियार भी था। महिला के देवर ने तुरंत अपने भाई को बुलाया। महिला को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। देवर ने पुलिस को बुलायादेवर ने पुलिस को भी घटना की सूचना दी। पुलिस ने रामबाबू के शव को आरबीएम हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में भिजवाया। साथ ही FSL की टीम बुलाकर साक्ष्य जुटाए। फिलहाल रामबाबू के शव को आरबीएम अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है। महिला का इलाज आरबीएम हॉस्पिटल में जारी है। पहले भी महिला ने दी थी छेड़छाड़ की शिकायतरामबाबू की बहन ममता मथुरा गेट थाना इलाके के गुलाल कुंड में रहती है। जैसे ही उन्हें घटना का पता लगा, वह मौके पर पहुंची।रामबाबू (मृतक) मूल रूप से डीग जिले के सीकरी का रहने वाला था। फिलहाल मथुरा गेट थाना इलाके में रहता था। उसके 3 बच्चे हैं। उसकी पत्नी कोलकाता की रहने वाली है। फिलहाल वह साथ में नहीं रहती। वह कोलकाता में है। रामबाबू के 3 बच्चों में सबसे बड़ा लड़का 12 साल का है। वह रामबाबू के साथ रहता था। दो बेटियां क्रमश: 9 और 7 साल की हैं। ये दोनों बेटियां अपनी मां के पास कोलकाता में रहती हैं। रामबाबू के खिलाफ 5 महीने पहले भी एक महिला ने छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी। --- सुसाइड के बढ़ते मामलों की यह खबर भी पढ़िए... दुनिया में हर 40वें सेकेंड में एक सुसाइड, डॉक्टर बोले- आत्महत्या से पहले संकेत जरूर मिलते हैं, जानिए- कैसे पहचानें लक्षण 8 सितंबर को जयपुर में एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने खुदकुशी कर ली थी। ये सिर्फ एक उदाहरण है। ऐसे ही न जाने कितने केस हैं, जिसमें किसी ने निजी जीवन में परेशानी, किसी ने नौकरी-पढ़ाई-बेरोजगारी के तनाव सहित अन्य कारणों से अपने जीवन को खत्म कर लिया। पढ़ें पूरी खबर...
प्रयागराज के उतरांव इलाके में विदेश से लौटे एक युवक ने झगड़े के बाद पत्नी से मारपीट की। इसके बाद उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। पांच माह का दुधमुहा बच्चा बिस्तर पर रोता रहा। पांच और छह साल की बेटियां भी माता–पिता की मारपीट और हत्या की गवाह बनीं।वो रोती रहीं। बीवी को मारने के बाद पिता को दुधमुंहे बच्चे और छोटी बेटी पर तरस आया। एक बेटी और मासूम को गोद में उठाया और भाग निकला। पड़ोस में रहने वाले कौसर दर्जी के घर पहुंचा और दुधमुहे बच्चे और बेटी को उनके हवाले कर कहा इसे दूध पिला दें। संभाले रहें मैं, डॉक्टर बुलाने जा रहा हूं। इसके बाद पति फरार हो गया। महिला की मौत की खबर पाकर सुबह मायके वालों ने पहुंच हंगामा कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पड़ोस में छोड़े गए दोनों बच्चे अब मायके वालों के पास है। पति भागा हुआ। हत्या के बाद से महिला का ससुर और जेठानी भी भागे हैं। सास को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। क्या है पूरा मामला जानिये गंगापार के उतरांव थाना क्षेत्र के दमगड़ा गांव के रहने वाले मुश्ताक मंसूरी के चार बेटों में तीसरे नंबर का बेटा अनवर उर्फ गोली उम्र 35 वर्ष सऊदी अरब से एक माह पहले ही इंडिया आया। इन दिनों वह गांव में रह रहा था। सोमवार की रात एक बजे उसका पत्नी सलमा बानो उम्र 30 वर्ष से झगड़ा हुआ। पत्नी से मारपीट करते हुए अनवर ने उसका गला घोंट दिया। सलमा के गले पर निशान पाए गए। साथ ही इतनी कस के गला दबाया गया कि खून जम गया। उंगलियों के निशान साफ नजर आए। कमरे में पति–पत्नी के बीच किस बात को लेकर झगड़ा हुआ यह परिवार और पड़ोसी नहीं बता सके। हां इतना साफ हुआ कि रात में दोनों में मारपीट हुई थी। रात करीब एक बजे अनवर उर्फ गोली ने पत्नी सलमा बानो की हत्या की और 5 साल की फिजा उर्फ उनैजा व 5 माह के अब्दुल को गोद में उठा ले गया। जबकि छह साल की फात्मा से कहा कि जाओ दादा को जगा दो। इसके बाद दोनों बच्चों को लेकर पड़ोस में गया। कौसर दर्जी के परिवार वालों से कहा इन्हें संभाल लें। मैं डॉक्टर बुलाने जा रहा हूं। सलमा की तबीयत बहुत खराब है। बच्चों को उन्हें सौंपने के बाद वह निकल भागा। अनवर सऊदी अरब में एक कंपनी में नौकरी करता है। उनके तीन भाइयों में एक अभी भी सऊदी में है जबकि दो भाई मुंबई में रहते हैं। सलमा के मायके वालों का आरोप है कि अवैध संबंध की वजह से उनकी बेटी को मारा गया। वह अनवर पर कई तरह के आरोप लगा रहे हैं। पुलिस की पूछताछ में कई लोगों ने बताया कि अनवर बाबा और ताबीज आदि के फेर में भी पड़ा था। एसीपी सुनील कुमार सिंह का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल गले पर गहरे निशान हैं। परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है। अनवर की तलाश जारी है। उतरांव थाना प्रभारी पंकज कुमार त्रिपाठी का कहना है कि दोनों बच्चे पड़ोस में मिल गए। परिवार वालों के पास ही हैं। पति–पत्नी के बीच विवाद की वजह साफ नहीं हो सकी है।
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मंगलवार को ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन के कार्यक्रम में कहा कि सेना के लिए भी आत्मनिर्भर भारत जरूरी है। पहले संघर्ष के समय जहां 100 किमी की रेंज वाले हथियारों की जरूरत थी, आज वहां 300 किमी की रेंज वाले हथियार चाहिए। उन्होंने आगे कहा- हमारे विरोधियों की तकनीक आगे बढ़ रही है। हम विदेशी हथियारों पर हमेशा निर्भर नहीं रह सकते। अपनी क्षमता पर भरोसा और लगातार मजबूत होना ही हमें भविष्य के युद्धों के लिए तैयार कर सकता है। सेना प्रमुख ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा- कुछ लोगों ने कहा कि ये तो चार दिन का टेस्ट मैच था। लेकिन आप युद्ध के बारे में पहले से कुछ नहीं कह सकते। हमें कोई अंदाजा नहीं था ऑपरेशन कितने दिन चलेगा। युद्ध हमेशा अनिश्चित होता है। जब रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू हुआ था, तब किसी को अंदाजा नहीं था कि ये इतना लंबा चलेगा। ईरान-इराक युद्ध लगभग 10 साल चला। नई तकनीक और भविष्य की तैयारी जारी हैसेना प्रमुख ने आने वाले समय में नई तकनीक वाले हथियारों को सेना में शामिल करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा- भारत हथियारों के मामले में राइफल से लेजर हथियारों तक जाना चाहता है। हम ऐसे टैंक सेना में शामिल कर रहे हैं जो बिना किसी व्यक्ति के संचालित हो सकें। जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा- सेना के लिए नए हेलिकॉप्टरों की खरीद पर भी बात चल रही है। मैं कुछ दिन पहले ही इस सिलसिले में विदेश गया था। हम सैनिकों की जिंदगी बेहतर करने पर जोर दे रहे हैं। आर्मी चीफ ने कहा था- अगला युद्ध जल्द हो सकता है इससे पहले सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने 4 अगस्त को पाकिस्तान से जल्द ही दोबारा युद्ध होने की आशंका जताई थी। उन्होंने IIT मद्रास में 'अग्निशोध'- इंडियन आर्मी रिसर्च सेल (IARC) के उद्घाटन समारोह में कहा- अगला युद्ध जल्द हो सकता है। हमें उसी के मुताबिक तैयारी करनी होगी और इस बार हमें यह लड़ाई मिलकर लड़नी होगी। इसके अलावा ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जनरल द्विवेदी ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सरकार ने हमें फ्री हैंड दिया था। ऑपरेशन में शतरंज की चालें चल रहे थे। हमें नहीं पता था दुश्मन की अगली चाल क्या होगी और हम क्या करने वाले हैं। ऐसे ही PAK को भी हमारी चाल का नहीं पता था। पूरी खबर पढ़ें... ----------------------------------------------------------- ये खबर भी पढ़ें... पूर्व सेना प्रमुख बोले- भारत और चीन के रिश्ते सुधर रहे पूर्व सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने कहा कि भारत-चीन संबंधों में सुधार होना संयोग की बात है। उम्मीद है कि चीन भी हमारी सद्भावना का जवाब देगा। इसलिए संबंधों को बेहतर बनाने के लिए राजनीतिक, कूटनीतिक और सैन्य स्तरों पर कई पहलों की घोषणा की गई है। पूरी खबर पढ़ें...
'युद्ध 10 मई को खत्म नहीं हुआ था, यह काफी समय तक चला', ऑपरेशन सिंदूर पर बोले जनरल उपेंद्र द्विवेदी
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शुक्रवार को नई दिल्ली के मानेकशॉ सेंटर में लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) केजेएस ढिल्लों द्वारा लिखी पुस्तक 'ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान में भारत के गहरे हमलों की अनकही कहानी' का विमोचन
असहिष्णुता है, 'टैरिफ युद्ध' की वजह
भारत पर अधिकतम 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के अलावा अमेरिका ने दुनिया के लगभग 67 देशों पर 'व्यापार टैरिफ' लगाया है
War 2 रिव्यू: लचर स्क्रिप्ट और निर्देशन के कारण रितिक और एनटीआर हारे युद्ध, पढ़ें पूरी समीक्षा
रितिक रोशन और एनटीआर स्टारर War 2 ‘स्पाई यूनिवर्स’ की बड़ी पेशकश मानी जा रही थी, लेकिन कमजोर स्क्रिप्ट और औसत निर्देशन ने इसे निराशाजनक बना दिया। शानदार एक्शन सीक्वेंस और एनटीआर के दमदार परफॉर्मेंस के बावजूद फिल्म का सेकंड हाफ बिखर गया। कहानी में ...
आजकल की राजनीतिक शैली में बात कुछ ऐसी बना दी गई है कि देश के बारे में, फौज के बारे में, युद्ध के बारे में, देश की सुरक्षा के बारे में कुछ भी न बोलो, न पूछो, न सोचो! पहलगाम के बाद तमाम विपक्ष ने कह दिया कि हम सरकार के साथ हैं
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी खूबसूरती से हर किसी का दिल जीत लेती हैं। उर्वशी ने बेहद ही कम समय में एक अलग मुकाम हासिल किया है। वह दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों के साथ 'मिलने और अभिवादन' के क्षणों में संलग्न रहती है। ऐसा ही एक क्षण था जब ...
तुर्की सरकार के भारतीय पर्यटकों से यात्रा रद्द न करने के आग्रह से फर्जी नोटिस वायरल
बूम ने जांच में पाया कि वायरल नोटिस फर्जी है और इसे तुर्की सरकार द्वारा जारी नहीं किया गया है.
सलमान खान की सिकंदर के आखिरी गाने में दिखेगा जबरदस्त जलवा, तुर्की से बुलाए गए 500 डांसर्स!
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की 'सिकंदर' इस साल की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके एक्शन-पैक्ड टीजर ने इसकी भव्य एंट्री के लिए एकदम परफेक्ट माहौल तैयार कर दिया है। भव्य पैमाने पर बनाई गई इस फिल्म में ...
केसरी वीर के लिए सूरज पंचोली ने की कड़ी ट्रेनिंग, ऐसे सीखा युद्ध कौशल
बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली अपनी पहली बायोपिक में वीर हामीरजी गोहिल के ऐतिहासिक किरदार को जीवंत करने जा रहे हैं। सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और सूरज पंचोली अभिनीत फिल्म 'केसरी वीर : लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ' का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है। सोमनाथ मंदिर की ...
फरहान अख्तर लेकर आ रहे भारत-चीन युद्ध पर आधारित फिल्म 120 बहादुर, निभाएंगे मेजर शैतान सिंह का रोल
Movie 120 Bahadur : रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट, ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज के साथ मिलकर '120 बहादुर' को पेश करने के लिए उत्साहित हैं। यह फिल्म मेजर शैतान सिंह (पीवीसी) और चार्ली कंपनी, 13 कुमाऊं रेजिमेंट के सैनिकों की कहानी कहती ...
Adil Hussain: दुनियाभर में इन दिनों पेरिस ओलंपिक 2024 की धूम मची हुई है। पेरिस ओलंपिक में दुनियाभर के खिलाड़ियों ने भाग लिया है। भारत के कई खिलाड़ी भी इसमें हिस्सा लेने पहुंचे हुए हैं। हाल ही में तुर्की के शूटर यूसुफ डिकेक ने सिल्वर मेडल जीता।
बॉर्डर की 27वीं सालगिरह पर, अभिनेता सनी देओल ने एक घोषणा वीडियो के ज़रिए फ़्रैंचाइज़ी के दूसरे संस्करण की पुष्टि की है। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सनी ने बॉर्डर 2 में अपनी वापसी की आधिकारिक घोषणा करते हुए एक वीडियो शेयर किया और इसे 'भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म' बताया। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ''एक फौजी अपने 27 साल पुराने वादे को पूरा करने के बाद, आ रहा है फिर से। भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म, बॉर्डर 2।'' इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता करेंगे। आगामी युद्ध फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह करेंगे। इसे भी पढ़ें: Bollywood Wrap Up | पति से तकरार के बीच केन्या लौट गई हैं Dalljiet Kaur? शादी को बचाने की कर रही कोशिश सनी द्वारा घोषणा वीडियो शेयर किए जाने के तुरंत बाद, सोशल मीडिया यूज़र्स ने अपनी उत्सुकता व्यक्त करते हुए कमेंट सेक्शन में बाढ़ ला दी। एक यूज़र ने लिखा, ''वाह, यह बहुत बढ़िया घोषणा है सर जी, जय हिंद।'' दूसरे ने लिखा, ''बहुत उत्साहित हूँ।'' तीसरे यूजर ने टिप्पणी की, ''बॉर्डर 2 के लिए बहुत उत्साहित हूं।'' इसे भी पढ़ें: NDA पर इमोशनल बयान, काले सूट में ली मंत्री पद की शपथ और शर्मिला अंदाज, Tripti Dimri की तरह रातों रात भारत के Sensation बन गये Chirag Paswan सनी देओल की अन्य परियोजनाएं उन्हें आखिरी बार अमीषा पटेल के साथ गदर 2 में देखा गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत सफल रही और इसे ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर घोषित किया गया। गदर 2 की सफलता के बाद, सनी ने लाहौर 1947 सहित कई फिल्में साइन कीं, जिसे आमिर खान के प्रोडक्शन बैनर के तहत बनाया जा रहा है। फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया है, जिन्होंने आमिर को कल्ट क्लासिक अंदाज़ अपना अपना (1994) में निर्देशित किया था। View this post on Instagram A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)
आशुतोष राणा ने डीपफेक वीडियो को बताया 'माया युद्ध', बोले- ये सालों से चल रहा
आशुतोष ने कहा कि ऐसी बातों में खुद को डिफेंड करने का कोई फायदा नहीं है. उन्होंने कहा कि जो लोग आपको जानते हैं वो सवाल करेंगे ही नहीं. और जो नहीं जानते, उन्हें किसी रिस्पॉन्स से फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि वो दिमाग में आपकी एक छवि बना चुके होते हैं.
रानीति बालाकोट एंड बियॉन्ड: जिमी शेरगिल की नई सीरीज भारत की आधुनिक युद्ध की ऐतिहासिक कहानी को प्रदर्शित करेगी। जिमी शेरगिल दो मिनट के ट्रेलर की शुरुआत पुलवामा हमले की झलक से होती है। एनएसए प्रमुख की भूमिका निभाने वाले आशीष कहते हैं, ये एक नया रण है या इसे जीतने के लिए एक नई रणनीति की जरूरत है। इसे भी पढ़ें: नक्सलियों के खिलाफ 'ऑपरेशन प्रहार', कमांडर शंकर राव समेत अब तक 79 हुए ढेर, हिट लिस्ट में और भी कई नाम शामिल आगामी वेब शो आधुनिक युद्ध को डिकोड करता है जो केवल भौतिक सीमाओं पर नहीं लड़ा जाता है बल्कि सोशल मीडिया, डिजिटल रणनीति और गुप्त राजनीतिक चालों के क्षेत्र से परे है जो भू-राजनीति को नया आकार देने की शक्ति रखता है। वेब श्रृंखला उन वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है जिन्होंने 2019 में देश को हिलाकर रख दिया था। शो में कुछ हवाई दृश्य, शानदार प्रदर्शन और एक शक्तिशाली कथा है जो युद्ध के मैदान के अंदर और बाहर हर पहलू को चतुराई से पकड़ती है। इसे भी पढ़ें: Biden को सोचना पड़ेगा फिर एक बार, Iran पर प्रहार तो रूस करेगा पलटवार, रक्षा मंत्रायल ने चिट्ठी लिखकर जता दी मंशा आगामी वेब श्रृंखला के बारे में बात करते हुए, जिमी ने कहा: यह मेरे द्वारा अतीत में की गई किसी भी भूमिका से भिन्न है। कम से कम यह कहना चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन भारत की पहली वॉर-रूम केंद्रित वेब-श्रृंखला का हिस्सा बनना बेहद संतोषजनक भी है। वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित जिसने देश को हिलाकर रख दिया। एनएसए प्रमुख के रूप में अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए, आशीष ने कहा, एनएसए प्रमुख की भूमिका निभाना चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन रक्षा बलों के कुछ सदस्यों के साथ बैठकों ने मुझे अपने चरित्र की बारीकियों को समझने में मदद की। तैयारी कार्य और कार्यशालाएं मुझे वापस ले गईं मेरे एनएसडी के दिनों में। संतोष सिंह द्वारा निर्देशित, श्रृंखला का निर्माण स्फीयरओरिजिन्स मल्टीविजन प्राइवेट लिमिटेड के सुंजॉय वाधवा और कॉमल सुंजय डब्ल्यू द्वारा किया गया है। इसमें प्रसन्ना भी हैं। शो का प्रीमियर 25 अप्रैल को JioCinema पर होगा।
दर्शक काफी समय से रैपर बादशाह और हनी सिंह के बीच जुबानी जंग देख रहे हैं। दोनों का रिश्ता सालों से विवादों से भरा रहा है। हालांकि करियर के शुरुआती दिनों में बादशाह और हनी सिंह के बीच अच्छी दोस्ती हुआ करती थी। हालाँकि, ऐसा लगता है कि सफलता और पैसे ने धीरे-धीरे इस दोस्ती को पूरी तरह से खत्म कर दिया। अब दोनों अक्सर एक दूसरे पर तंज कसते नजर आते हैं। हाल ही में हनी सिंह एक होली पार्टी में शामिल हुए, जहां उन्होंने बादशाह के 'पापा कमबैक' वाले कमेंट का करारा जवाब दिया। रैपर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे भी पढ़ें: Punjab Kings के खिलाफ जीत के बाद इंटरनेट पर Virat Kohli का Anushka Sharma के साथ वीडियो कॉल, FLY KISS देते नजर आये खिलाड़ी हनी सिंह ने बादशाह पर किया पलटवार बादशाह कुछ दिनों पहले हनी सिंह पर अपनी टिप्पणी को लेकर चर्चा में थे, जिसमें उन्होंने हनी सिंह की वापसी पर कटाक्ष किया था। अब सिंगर और रैपर हनी सिंह ने एक कमेंट के जरिए बादशाह को करारा जवाब दिया है और कहा है कि उन्हें बादशाह को जवाब देने के लिए मुंह खोलने की जरूरत नहीं है। उनके फैन ही काफी हैं जो हर चीज पर बात कर सकते हैं। उन्होंने अपने गाली वाले अंदाज में अपने फैंस से बात करते हुए बादशाह का जवाब दिया। हनी सिंह को सोमवार को मुंबई में एक होली पार्टी में परफॉर्म करते देखा गया और यहीं उन्होंने बादशाह पर कटाक्ष किया। बिना किसी का नाम लिए उन्होंने कहा, हर कोई कहता है, रिप्लाई करो, रिप्लाई करो... मैं क्या रिप्लाई करूं... आप लोग तो उनके सारे कमेंट्स का बहुत अच्छे से रिप्लाई कर चुके हैं। मुझे मुंह खोलने की जरूरत है। ऐसा नहीं होता है। जैसे ही भीड़ ने उनके लिए तालियां बजाईं, गायक ने कहा, मुझे बोलने की जरूरत नहीं है। आप लोग खुद पागल हैं। हनी सिंह पागल हैं और उनके प्रशंसक भी पागल हैं। इसे भी पढ़ें: Taapsee Pannu के पति Mathias Boe आखिर कौन है? जब सफल भी नहीं थी एक्ट्रेस तब से उन्हें प्यार करते थे बैडमिंटन खिलाड़ी रैपर बादशाह ने क्या कहा? आपको बता दें कि हाल ही में बादशाह ने हनी सिंह पर कमेंट करते हुए कहा था, ''मुझे एक पेन और कागज दो। मैं तुम्हारे लिए एक गिफ्ट लाया हूं। मैं कुछ गाने लिखूंगा और तुम्हें दूंगा। पापा की वापसी तुम्हारे साथ होगी।'' Kalesh Controversy B/w Honey Singh and Badshah (Honey Singh Replied to Badshah) pic.twitter.com/o74t423bgS — Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 25, 2024 Kalesh Between Badshah & Honey Singh Fans on Stage during Live Concert pic.twitter.com/M4VqSqLSc3 — Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 19, 2024
आखिर क्यों Indira Gandhi ने Aandhi मूवी पर लगा दिया था प्रतिबन्ध, आज भी देखने से कतराते हैं लोग
आखिर क्यों Indira Gandhi नेAandhi मूवी पर लगा दिया था प्रतिबन्ध,आज भी देखने से कतराते हैं लोग
'सावरकर' रिव्यू: खोखली, एकतरफा फिल्म में एकमात्र अच्छी चीज है रणदीप हुड्डा का काम
आज के दौर में 'गुमनाम' हो चुके एक स्वतंत्रता नायक की कहानी कहने निकली ये फिल्म, एक अनजान कहानी बताने से ज्यादा अपने हीरो विनायक दामोदर सावरकर को बाकियों के मुकाबले अधिक 'वीर' बताने पर फोकस करने लगती है.
अस्तित्व और बदले के लिएब्रह्मांड में शुरू होने वाला है महायुद्ध, एक्शन और रोमांच से भरपूर हैRebel Moon 2 का धांसू ट्रेलर