ईरान vs इजरायल: तेहरान की आखिरी चेतावनी; क्या शुरू होने वाला है युद्ध?
ईरान में 14 दिनों से जारी भीषण प्रदर्शनों के बीच सरकार ने 60 घंटे से इंटरनेट बंद कर रखा है। संसद अध्यक्ष कालीबाफ ने अमेरिका और इजरायल को सीधे हमले की धमकी दी है, जिससे मिडिल ईस्ट में युद्ध का खतरा बढ़ गया है। जानें प्रदर्शनकारियों द्वारा कोर्टहाउस में आगजनी और इजरायल के हाई अलर्ट पर रहने की पूरी रिपोर्ट।
पंजाब सरकार द्वारा प्रदेश में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत लुधियाना ग्रामीण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। थाना सिधवां बेट की पुलिस ने नशा तस्करों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई 1 करोड़ 3 लाख 40 हजार रुपए की संपत्ति को फ्रीज कर दिया है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हीरा सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने विभिन्न गांवों में आरोपियों के घरों पर नोटिस चस्पा कर यह घोषणा की कि नशे की कमाई से बनाई गई ये संपत्तियां अब सरकार के अधीन होंगी। प्रदेश में नशे के जाल में युवा फंसते जा रहे हैं। इसको लेकर प्रदेश सरकार की ओर से पुलिस ने युद्ध नशा विरुद्ध नाम से अभियान चला रही है। डीजीपी गौरव यादव के आदेश में पूरे प्रदेश में नशा तस्करों की गिरफ्तारी के लिए चेकिंग और छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत तस्करों की संपत्तियों को भी सीज किया जा रहा है। इन तस्करों पर गिरा पुलिस का गाज: डीएसपी की कड़ी चेतावनी: कार्रवाई के दौरान डीएसपी जसविंदर सिंह ढींडसा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नशा बेचने वालों को अब केवल जेल की हवा नहीं खानी होगी, बल्कि उनकी अवैध संपत्तियों को भी कुर्क किया जाएगा। उन्होंने कहा, तस्कर या तो सुधर जाएं या फिर अपनी संपत्तियां और जीवन सलाखों के पीछे गंवाने के लिए तैयार रहें। पुलिस के अनुसार, फ्रीज की गई इन संपत्तियों को अब न तो बेचा जा सकता है और न ही किसी अन्य के नाम स्थानांतरित किया जा सकता है।
DNA: क्या चीन-अमेरिका और रूस के बीच होगा तीसरा विश्व युद्ध? भारत पर कैसे पड़ेगी भयानक मार
China News:चीन कई दशकों से इसकी तैयारी कर रहा था और अब चीन को लगने लगा है कि अमेरिका की आक्रामकता का जवाब नहीं दिया तो चीन से बहुत कुछ छिन जाएगा. लेकिन दुनिया भर में अपनी ताकत की धौंस जमा रहे डॉनल्ड ट्रंप जानते हैं कि उनके लिए रूस से भी ज्यादा बड़ा खतरा चीन है.
DNA: सऊदी अरब के बाद पाकिस्तान के इस्लामिक नाटो में आएगा 'खलीफा'! भारत के लिए कितना खतरा?
Pakistan Islamic NATO: तुर्किये पाकिस्तान की तरह ही कट्टर इस्लामिक और भारत विरोधी मुल्क है. तुर्किए के इस गठबंधन में शामिल होने से कैसे मिडिल ईस्ट, यूरोप और दक्षिण एशिया में शक्ति का संतुलन बदल सकता है और इसे भारत के लिहाज से कितना बड़ा खतरा माना जाए..इसे समझने की जरूरत है.
गयाजी. सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय संस्था कन्या विवाह एंड सोसाइटी के संस्थापक और सचिव विकास कुमार माली के ऊपर मारपीट का आरोप है। इन्होंने अपने ऊपर लगाए गए मारपीट के आरोपों को पूरी तरह से खारिज किया है। उन्होंने साफ कहा कि यह आरोप न सिर्फ झूठे हैं, बल्कि सुनियोजित साजिश का हिस्सा हैं। फेक न्यूज़ फैलाकर उनकी छवि और संस्था के काम को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। विकास कुमार माली ने कहा कि झारखंड के एक यूट्यूबर बिना किसी पक्ष को सुने एकतरफा वीडियो बनाया और खबरें चलाई। इसका मकसद सिर्फ उन्हें बदनाम करना है। संस्था बिहार और झारखंड के कई जिलों में महिलाओं से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं पर काम कर रही है। स्वच्छता-जागरूकता जैसे मुद्दों पर अभियान चलाए शिक्षा, स्वच्छता और जागरूकता जैसे मुद्दों पर लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने खास तौर पर झारखंड के गढ़वा का जिक्र किया। साथ ही कहा कि वहां संस्था की ओर से साफ-सफाई अभियान और सार्वजनिक स्थानों पर रोशनी की व्यवस्था जैसे काम किए जा रहे हैं। इन गतिविधियों से कुछ लोग असहज हैं। जनहित में हो रहे काम कुछ लोगों को रास नहीं आ रहे। विकास माली का आरोप है कि झारखंड में नगर निकाय चुनाव नजदीक हैं। एक स्थानीय नेता, जो चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं, संस्था की बढ़ती सक्रियता से घबराए हुए हैं। इसी बेचैनी में यूट्यूबर के जरिए झूठा नरेटिव गढ़ा जा रहा है। मारपीट का फर्जी मामला उछालकर समाज में गलत संदेश देने की कोशिश हो रही है। ताकि संस्था की पूरी बदनामी हो व नुकसान हो। जिला प्रशासन से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। कहा कि सच्चाई सामने आए, यही उनकी मांग है। इस पूरे प्रकरण से उन्हें मानसिक पीड़ा पहुंची है, लेकिन वे पीछे हटने वाले नहीं हैं। विकास कुमार माली ने साफ किया कि दोषियों के खिलाफ मानहानि का दावा करने का फैसला ले चुके हैं और कानूनी लड़ाई भी लड़ेंगे।
Ro-Ko के भारत के सामने B Grade न्यूजीलैंड, वडोदरा में होगा एकतरफा मुकाबला
INDvsNZ एकदिवसीय प्रारुप में भारत का न्यूज़ीलैंड के साथ घरेलू हालात में खेलना एक तरह से जाना-पहचाना एहसास है। रविवार को कोटाम्बी स्टेडियम में दोपहर 1.30 बजे शुरू होने वाला पहला वनडे में भारत को यह दिखाने का एक और मौका देगा कि वे अपनी जमीन पर इतनी ...
युवाओं से संवाद में एनएसए अजीत डोभाल बोले, किसी देश का मनोबल तोड़ने के लिए लड़े जाते हैं युद्ध
युवाओं को संबोधित करते हुए एनएसए डोभाल ने निर्णय लेने की क्षमता को जीवन का सबसे अहम कौशल बताया। उन्होंने कहा कि चाहे समय बदले या तकनीक, इंसान के फैसले ही उसकी पहचान बनाते हैं। उनके शब्दों में, “एक छोटी सी बात है जो आपके पूरे जीवन की दिशा तय करती है—आपकी निर्णय लेने की क्षमता।
ईरान में गृहयुद्ध जैसे हालात! 180 शहरों में उठी बगावत की आग; इंटरनेट ब्लैकआउट से मची चीख-पुकार
ईरान में महंगाई और गिरते रियाल के खिलाफ भड़का जनविद्रोह 180 शहरों में फैल गया है, जिसमें अब तक 65 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। सरकार ने इंटरनेट और उड़ानों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाकर देश को डिजिटल दुनिया से काट दिया है। अयातुल्ला खामेनेई ने इस हिंसा के लिए अमेरिका और ट्रंप को जिम्मेदार ठहराया है, जबकि देश में गृहयुद्ध जैसे हालात बने हुए हैं।
कई युद्धों को रोकने और लोगों की जान बचाने के लिए मैं नोबेल पुरस्कार का हकदार : ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार मिलना चाहिए
गयाजी में एक लड़की अपने बुआ के लड़के से एकतरफा प्यार करती थी। जब इसकी जानकारी लड़के के परिजनों को मिली तो उन्होंने पहले अपने बेटे को समझाया, फिर लड़की के घरवालों से बातचीत की। लड़के के परिजनों ने लड़की के घरवालों से कहा- हमारा समाज इस रिश्ते को स्वीकार नहीं करेगा। लेकिन लड़की की मां और नादी शादी की जिद पर अड़ी रही, कहा- शादी नहीं हुई तो बेटे को जान से मरवा देंगे। मृतक के पिता के मुताबिक, हम लोगों ने शुरुआत में धमकी को गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन लड़की ने आखिरकार बहाने से मेरे बेटे को बुलाकर गोली मारवा दी। लड़के के पिता की शिकायत पर मेडिकल थाने में FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटना मेडिकल थाना क्षेत्र के पत्तल बिगहा के पास की है। गुरुवार को लड़के की लाश मिली थी। उसके सिर में गोलियों के दो निशान मिले थे। मृतक की पहचान अंकित यादव (22) के रूप में की गई। एकतरफा प्यार की क्या कहानी है, लड़के के पिता के क्या आरोप हैं, हत्याकांड को कैसे अंजाम दिया गया, वारदात को कैसे अंजाम दिया गया था। इन सवालों के जवाब जानने के लिए दैनिक भास्कर रिपोर्टर मृतक के घर पहुंचे। पढ़िए पूरी रिपोर्ट। सबसे पहले हत्याकांड की 3 तस्वीरें देखिए अब एकतरफा प्यार में हुई हत्या की कहानी सिलसिलेवार तरीके से जानिए अंकित यादव उर्फ लालू यादव भट्ट बिगहा गांव का रहने वाला था। पिता ऋषि यादव शाक्यमुनि कॉलेज में जॉब करते हैं। ऋषि यादव के मुताबिक, मेरी पत्नी के भाई की बेटी रिया मेरे बेटे अंकित से एकतरफा प्यार करती थी। मेरा परिवार और मेरा बेटा इस रिश्ते को कभी मानने को तैयार नहीं था, लेकिन लड़की के घरवाले लगातार शादी के लिए दबाव डाल रहे थे। इस मामले में पंचायत भी बैठी थी। इस पंचायत ने लड़की के परिवार वालों को समझाया था, लेकिन उन्होंने समझने के बजाय मेरे बेटे की हत्या की धमकी दी थी। अंकित ने हाल ही में ग्रेजुएशन पास किया था। पिता ऋषि यादव के मुताबिक, गुरुवार सुबह करीब 10 बजे अंकित मेरे सामने खाना खा रहा था। इसी दौरान अंकित का मोबाइल बजा, पता नहीं कौन था, लेकिन कॉल आने के बाद बेटे ने हड़बड़ी में पूरा खाना खाया और बाइक लेकर घर से निकल गया। मुझे लगा कि कोई जरूरी काम होगा, जिसकी वजह से हड़बड़ी में अंकित घर से निकला है। एक-दो घंटे में घर आ जाएगा। लेकिन वो शाम तक घर नहीं लौटा तो बेचैनी बढ़ने लगी। मैंने दोपहर करीब एक बजे अपने बेटे को कॉल भी किया, लेकिन उसका मोबाइल बंद था। दोबारा कॉल किया तो फिर से मोबाइल स्विच ऑफ था। फिर मैंने गांव में पता किया। गांव के लोगों से पता चला कि अंकित के साथ उसकी बाइक पर एक लड़की थी। शाम 7 बजे बेटे की हत्या की सूचना आई ऋषि यादव के मुताबिक, शाम 7 बजे किसी ने मोबाइल में एक तस्वीर दिखाई और कहा- आपके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मैंने तस्वीर देखी और तत्काल मेडिकल थाना पहुंचा। थाने में पुलिस से जानकारी ली तो पता चला कि एक अज्ञात युवक की डेड बॉडी पोस्टमॉर्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजी गई है। अस्पताल पहुंचा और डेडबॉडी देखी तो पैरों तले जमीन खिसक गई। वो मेरा बेटा ही था। ऋषि यादव का कहना है कि मेरे बेटे की हत्या रिया ने एकतरफा प्यार में कराई है। वो मेरे बेटे से शादी करना चाहती थी। मेरा बेटा और हम लोग इस शादी के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन लड़की और उसके घरवाले रिश्ते के लिए लगातार दबाव बना रहे थे। 3 महीने पहले लड़की अपने परिवार के साथ शादी की बात करने आई थी मृतक के पिता ने बताया कि, करीब 3 महीने पहले रिया अपने परिवार के साथ हमारे घर आई थी। लड़की और उसके घरवालों ने अंकित से शादी की बात रखी, लेकिन हम लोगों ने रिश्ता करने से इनकार कर दिया। शादी न करने की दो वजह थी। पहली- हम दोनों करीबी रिश्तेदार हैं। अंकित, रिया का फुफेरा भाई है। हमारे समाज और जाति में इतने करीबी रिश्ते में शादी नहीं होती है। ऋषि यादव कहते हैं कि, लड़की की नानी और लड़की की मां लगातार मुझे और मेरे बेटे को धमकी दे रही थी। दोनों कहती थीं कि अगर ये शादी नहीं हुई तो अंकित को जान से मरवा देंगे। हालांकि, हम लोगों ने धमकी को गंभीरता से नहीं लिया, सोचा कि गुस्से में ये बातें कही जा रही हो, लेकिन जो कुछ हम लोगों ने समझा, वो हमारी भूल थी। 'रिया ने ही मेरे बेटे को कॉल किया, फिर उसकी हत्या करवाई' अंकित के पिता ऋषि यादव के मुताबिक, रिया ने ही कॉल करके मेरे बेटे को बुलाया था और फिर साजिश के तहत उसकी गोली मारकर हत्या करा दी। हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, मेरे बेटे की भी किसी से कोई दुश्मनी वाली बातचीत नहीं थी। अंकित की हत्या का कोई और कारण नहीं हो सकता। अंकित के पिता का दावा- हत्या के बाद फेंकी गई लाश अंकित के पिता का दावा है कि मेरे बेटे की हत्या कहीं और की गई, फिर लाश कहीं दूसरे जगह फेंक दी गई। दरअसल, अंकित के सिर में दो गोलियां लगी थी, लेकिन घटनास्थल पर खून के मामूली धब्बे मिले थे। अंकित की लाश के पास एक पिस्टल और एक खोखा बरामद किया गया था। 'फेसबुक पर भी लड़की का चैट देखा था, धमकाती थी' ऋषि यादव के बड़े बेटे राजा यादव ने अपने छोटे भाई अंकित को मुखाग्नि दी है। राजा ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि, करीब एक महीने पहले अंकित पटना आया था। अंकित के मोबाइल में उस दिन कुछ खराबी थी। उसने मेरा मोबाइल मांगा और अपना सिम कार्ड डालकर फेसबुक लॉगइन किया। जब जाने लगा तो मोबाइल लौटाया लेकिन फेसबुक आईडी लॉगआउट करना भूल गया। जब मैंने फेसबुक खोला, तो रिया नाम की लड़की से चैट दिखी। लड़की शादी की बात कर रही थी। अंकित साफ इनकार कर रहा था। चैट में बात सिर्फ शादी तक सीमित नहीं थी। मरने-मारने की बातें भी थीं। राजा के मुताबिक, कुछ समय बाद अंकित ने फेसबुक के पासवर्ड बदल दिया। इसके बाद उसका चैट नहीं देख सका। अंकित डर के माहौल में जी रहा था, अंदर ही अंदर परेशान था। लेकिन उसने खुलकर कभी कुछ नहीं बताया। शायद वो हमें और परेशान नहीं करना चाहता था। सारी बातें अकेले ही हैंडल करना चाहता था। मेडिकल थाना के SHO कृष्ण सिंह ने बताया कि FIR दर्ज कर ली गई है। पीड़ित पक्ष की ओर से रिया नाम की लड़की, उसकी मां गुड़िया देवी, पिता रविन्द्र यादव, नानी शांति देवी और अन्य दो के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि जांच के मामले के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गैलीपोली अभियान : प्रथम विश्व युद्ध की वह काली निर्णायक त्रासदी; जिसने बदल दी सैन्य इतिहास की दिशा
9 जनवरी 1916 को समाप्त हुआ 'गैलीपोली अभियान' प्रथम विश्व युद्ध का सबसे विवादित अध्याय है। विंस्टन चर्चिल की रणनीतिक विफलता और मुस्तफा कमाल अतातुर्क के साहस के बीच हुए इस युद्ध में 5 लाख सैनिक हताहत हुए। जानिए कैसे इस खूनी जंग ने आधुनिक तुर्की की नींव रखी और ब्रिटिश साम्राज्य की प्रतिष्ठा को हिलाकर रख दिया।
सीजफायर के बाद बड़ा खेल, लेबनानी सरकार ने हिज्बुल्लाह की ताकत पर लगाया ब्रेक, छीने हथियार
Lebanon: सीजफायर के बाद अब लेबनानी सरकार स्थिति सही करने की कोशिश में है, इसके तहत अब सरकार गैर-सरकारी हथियारों को अपने कंट्रोल में लेने के लिए अभियान चला रही है. जिसे हिज्बुल्लाह से जोड़कर देखा जा रहा है.
चंडीगढ़ मेयर पद के लिए कांग्रेस और AAP के बीच संभावित गठजोड़ और विवाद पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने तंज किया है। भाजपा चंडीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष जतिंदरपाल मलहोत्रा ने गठबंधन को लेकर अब तक के पूरे घटनाक्रम को लक्की प्रेम का नाम देते हुए कहा कि यह एकतरफा प्यार है और शादी नहीं हो सकती। उनका कहना था कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एचएस लक्की का ही प्रेम है कि वह गठबंधन चाहते हैं, न कांग्रेस लीडरशिप और न ही आम आदमी पार्टी नेता इसके पक्ष में हैं। यह तब है, जब AAP के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मनमोहन सिंह के बारे में बयानबाजी कर रहे हैं। चंडीगढ़ प्रदेश कार्यालय में G Ram G को लेकर मीडिया से बातचीत के दौरान उनकी तरफ से खूब खरी खोटी सुनाई गई हैं। दैनिक भास्कर एप रिपोर्टर के साथ बातचीत के दौरान जतिंदरपाल मलहोत्रा ने कहा कि, मैंने तो एक नेशनल पार्टी का इस तरीके से हाल होते हुए नहीं देखा अपनी जिंदगी में, ऐसे हालत हो जाएंगे कांग्रेस पार्टी के, जो कह रहे हैं कि 125 साल पुरानी पार्टी है। जिस पार्टी के पास 1.5 परसेंट शेयर हैं, देश में और आज भी कांग्रेस पार्टी के पास 22 फीसद से भी ज्यादा वोट शेयर है, वो एक परसेंट वाली पार्टी से जलील होगी, मैंने तो ऐसा कभी देखा नहीं और न ही सुना है। यह लक्की जी की हॉबी है अपने को और कांग्रेस को जलील करवाना.. यह हॉबी है इनकी। दैनिक भास्कर एप रिपोर्टर के साथ बातचीत के प्रमुख अंश... सवाल- नगर निगम में मेयर पद का चुनाव किया जाना है 29 तारीख को, ऐसे में दूसरी पार्टियों की मीटिंग चल रही हैं, बीजेपी इस चुनाव को लेकर किस मोड़ में है?जवाब- कुछ नहीं है, जो इलेक्शन हैं, 29 तारीख को इलेक्शन हैं, उस दिन देखेंगे क्या करना है। सवाल- बीजेपी क्यों इस मोड में ही है, जबकि दूसरी तरफ इतनी खलबली है, पार्षदों से मीटिंगें हो रही हैं, आरोप प्रत्यारोप लग रहे हैं, और आप कह रहे हैं बहुत समय पड़ा है?जवाब- हमारे पास और बहुत काम पड़े हैं करने के लिए, उनके पास तो एजेंडा ही एक है। जी राम जी योजना का प्रचार हमने करना है, गवर्नमेंट की जो स्कीम है, वह लोगों तक पहुंचानी हैं, लोगों का जीवन स्तर कैसे उठाएं उसके लिए भी काम करना है। सवाल- जरनैल सिंह ने पोस्ट की, इसके बाद खलबली है, उनकी तरफ से आपका गठबंधन कांग्रेस करवा दिया, इसे कैसे देखते हैं?जवाब- देखिए यह AAP वाले कांग्रेस को बड़े दिनों से जलील कर ही रहे हैं, कांग्रेस के साथ क्या मिलीभगत है या नहीं, इस पर सर्च करनी चाहिए आपको, यह तो पत्रकार का काम है, अगर कोई नई इंफॉरमेशन मिले तो हमें भी दे देना। सवाल- लक्की बोल रहे हैं कि AAP भागी है, हमने भाजपा को रोकने के लिए साथ देने की बात कही थी, हम आज भी अपनी बात पर खड़े हैं?जवाब- बीजेपी को रोकने के लिए प्रयास खूब कर रहे हैं यह, अब यह साहिबजादा जी बिहार में तीन महीने बिहार लगाकर आए हैं, देखिए कब कामयाब होते हैं।
ज़हरीली हवा पर संसद में 'महायुद्ध': क्या हम अपनी आने वाली पीढ़ी को केवल धुआं देंगे?
संसद में वायु प्रदूषण पर हुई ऐतिहासिक चर्चा में राहुल गांधी, किरेन रिजिजू और भूपेंद्र यादव ने ज़हरीली हवा से निपटने के लिए कड़े उपायों पर बल दिया। नियम 193 के तहत हुई इस बहस में प्रियंका गांधी और कनिमोझी ने सरकार से जवाबदेही की मांग की। जानिए कैसे संसद प्रदूषण के खिलाफ एक 'नेशनल एक्शन प्लान' की दिशा में कदम बढ़ा रही है।
463 घरों में संक्रमण, अधिकतर रिपीट केस यहीं से आ रहे
भागीरथपुरा क्षेत्र में 36 घंटे में 5 हजार से ज्यादा घरों की जांच की गई है। 463 घरों में कम से कम एक संक्रमित मिला है। कुछ घरों में एक से अधिक संक्रमित मिले। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस दौरान 25 हजार 100 लोगों से बात की। सर्वे में साफ हुआ कि संक्रमण किसी एक गली या क्लस्टर तक सीमित नहीं रहा, बल्कि पूरा भागीरथपुरा प्रभावित रहा। सर्विलांस टीम का कहना है अब नए केस की संख्या में लगातार कमी देखी जा रही है। सभी केस की जिओ मैपिंग की गई, जिससे स्पष्ट हुआ कि केस पूरे क्षेत्र में फैले हुए हैं, न कि किसी एक जगह केंद्रित। नेशनल हेल्थ मिशन के स्टेट सर्विलांस ऑफिसर डॉ. अश्विन भागवत ने बताया कि कई मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं, जबकि कुछ का इलाज जारी है। जिओ मैपिंग के जरिए मरीजों की पहचान की गई। हर घर में ओआरएस और जिंक टैबलेट की किट पहुंचाई गई और पॉइंट ऑफ यूज क्लोरिनेशन के लिए क्लोरिन की दवाएं भी दी गईं। दूसरे चरण में रैपिड सर्वे सर्वे का दूसरा चरण शुरू किया जाएगा, जिसे एपिडिमियोलॉजिकल फाइंडिंग कहा जाता है। इसमें रैपिड सर्वे और जिओ मैपिंग से मिले डाटा का गहराई से विश्लेषण किया जाएगा। देखा जाएगा कि बीमारी का मूल स्रोत क्या रहा, संक्रमण किन कारणों से फैला, किन परिस्थितियों में ज्यादा केस आए और भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न बने, इसके लिए किन ठोस उपायों की जरूरत है। इसी विश्लेषण के आधार पर आगे की स्वास्थ्य रणनीति तय की जाएगी। उधर, फील्ड रिपोर्ट में साफ हुआ कि अधिकतर रिपीट केस उन्हीं घरों से आ रहे हैं, जहां पहले संक्रमण हो चुका है। यानी बीमारी नए इलाकों में फैलने के बजाय पुराने मरीजों में ही लौट रही है। रोज 30 हजार लीटर साफ पानी लोगों तक पहुंचा रहे भागीरथपुरा में रहवासी एक-दूसरे की मदद कर रहे। यादव कंपाउंड निवासी विजेंद्र यादव रोज 30 हजार लीटर साफ पानी लोगों तक पहुंचा रहे। पानी साफ करने के लिए प्लांट उनके पास पहले से ही था। पहला चरण : समय पर पहचान और इलाज घर-घर सर्वे कर मरीजों की पहचान की गई। उपचाररत, ठीक हो चुके और नए मरीजों पर ध्यान दिया गया। ओपीडी इलाज और जरूरत पड़ने पर रेफरल की व्यवस्था की गई। दूसरा चरण : दूषित पानी पर रोक, साफ पेयजल दूषित पानी की आपूर्ति को रोका गया और सुरक्षित पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था की गई। क्लोरिनेशन के जरिए पानी को सुरक्षित बनाने पर जोर दिया गया। तीसरा चरण : रोकथाम और जागरूकता हर घर में ओआरएस, जिंक टैबलेट और क्लोरिन की दवाएं पहुंचाई गईं। लोगों को इनके सही उपयोग की जानकारी दी गई। 10 अभी भी आईसीयू में प्रभावित क्षेत्र में 1750 घरों में किट वितरित की गईं, जिससे करीब 6245 लोग लाभान्वित हुए। हर किट में ओआरएस के 10 पैकेट और जिंक की 30 गोलियां शामिल रहीं। गुरुवार को डायरिया के 23 मरीज ओपीडी पहुंचे, जिनमें से 6 को रैफर किया गया। अब तक 446 मरीज अस्पतालों में भर्ती हो चुके हैं, 396 डिस्चार्ज हुए हैं। फिलहाल 50 मरीज भर्ती हैं, जिनमें 10 आईसीयू में हैं। 2300 से अधिक सरकारी बोरवेल्स का क्लोरिनेशन भागीरथपुरा में दो दिन में 2300 से अधिक सरकारी बोरिंग का क्लोरिनेशन किया गया है। नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल ने बताया, 2250 से अधिक बोरवेल्स की जियो-ट्रैकिंग पूरी की है। 50 से अधिक क्लोरीन सैंपल लिए हैं। दवाइयां बीच में छोड़ने से संक्रमण दोबारा फैला ओपीडी या अस्पताल से डिस्चार्ज के बाद दी गई दवाइयों का पूरा कोर्स करना जरूरी है। एंटीबायोटिक 5 से 7 दिन और जिंक टैबलेट 14 दिन तक लेनी होती है। दवाइयां बीच में छोड़ने से संक्रमण दोबारा उभर रहा है। मरीज उबला हुआ पानी पिएं, क्लोरिनेटेड पानी का उपयोग करें और स्वास्थ्य सलाह का पालन करें।डॉ. माधव प्रसाद हासानी, सीएमएचओ
टैरिफ वॉर के बाद युद्ध की तैयारी में ट्रंप? 'वेनेजुएला मिशन' पूरा, भारत-चीन सहित इन देशों पर भी नजर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार (7 दिसंबर) को 2027 के लिए पेंटागन का बजट 50% बढ़ाकर रिकॉर्ड 1.5 ट्रिलियन डॉलर (करीब 120 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा) करने का प्रस्ताव रखा है. 2026 में अमेरिकी सेना का बजट 901 अरब डॉलर है.
गोरखपुर में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने स्पष्ट कहा है कि बिजली वितरण निगमों के निजीकरण और इलेक्ट्रिसिटी (संशोधन) विधेयक 2025 से जुड़ा कोई भी प्रस्ताव स्वीकार्य नहीं होगा। समिति ने इसे उपभोक्ता और किसान विरोधी करार देते हुए कड़े विरोध का ऐलान किया है। संघर्ष समिति के मुताबिक, भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय ने निजीकरण और संशोधन विधेयक पर सहमति बनाने के लिए 22 और 23 जनवरी को सभी राज्यों के विद्युत मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों की दो दिवसीय बैठक बुलाई है। इस बैठक को निजीकरण की दिशा में निर्णायक माना जा रहा है। निजीकरण के लिए वित्तीय पैकेज पर मंथन समिति ने बताया कि बैठक में डिस्कॉम निजीकरण के लिए वित्तीय पैकेज, फ्रेंचाइजी व्यवस्था और बिजली वितरण निगमों की समयबद्ध सूचीबद्धता जैसे प्रस्तावों पर चर्चा कर निर्णय लेने की तैयारी है। समिति का कहना है कि यह पूरी प्रक्रिया जनहित के खिलाफ है। संघर्ष समिति ने चेताया है कि यदि उपभोक्ताओं और किसानों के हितों की अनदेखी कर कोई एकतरफा फैसला लिया गया तो तीखा विरोध होगा। ऐसी स्थिति में उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश के करीब 27 लाख बिजली कर्मचारी राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी केंद्र और राज्य सरकारों की होगी। बिजली क्षेत्र में निजी कंपनियों की मनमानी का आरोप समिति के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि निजीकरण के जरिए बिजली क्षेत्र में निजी कंपनियों की एकाधिकार व्यवस्था बनाने की कोशिश की जा रही है। वित्तीय पैकेज और फ्रेंचाइजी मॉडल के नाम पर सरकारी बिजली ढांचे को कमजोर किया जा रहा है। संघर्ष समिति ने कहा कि इलेक्ट्रिसिटी (संशोधन) विधेयक 2025 के जरिए सब्सिडी और क्रॉस सब्सिडी समाप्त करने तथा लागत आधारित दरें लागू करने की तैयारी है। यह कदम किसानों और गरीब उपभोक्ताओं पर सीधा आर्थिक बोझ डालेगा। बजट सत्र में विधेयक लाने की रणनीति समिति के अनुसार, प्रस्तावित बैठक में राज्यों के बीच बिजली (संशोधन) विधेयक के मसौदे पर सहमति बनाने की कोशिश होगी, ताकि इसे संसद के आगामी बजट सत्र में पेश किया जा सके। संघर्ष समिति ने बताया कि निजीकरण के फैसले के विरोध में प्रदेश के बिजली कर्मी पिछले 406 दिनों से आंदोलनरत हैं। तमाम दबाव और कार्रवाई के बावजूद संघर्ष जारी है और निजीकरण का निर्णय वापस होने तक आंदोलन खत्म नहीं होगा।
रायसेन शहर में चल रही श्री रामलीला में बुधवार को अहिरावण वध और मां काली के प्राकट्य की लीला का मंचन किया गया। कलाकारों ने भगवान हनुमान और मकरध्वज के युद्ध के साथ-साथ हनुमान और अहिरावण के बीच हुए संघर्ष को भी दर्शाया। लीला के अनुसार, जब भगवान राम और लक्ष्मण रामादल में गहरी नींद में सो रहे थे, तब पाताल लोक के राजा अहिरावण ने छल से विभीषण का रूप धारण किया। उसने चकमा देकर राम और लक्ष्मण का हरण कर लिया और उन्हें पाताल लोक ले गया। पाताल लोक में अहिरावण ने अपने द्वार पर मकरध्वज को तैनात कर दिया, ताकि कोई भी अंदर प्रवेश न कर सके। यहां उसने राम-लक्ष्मण की बलि देने की तैयारी शुरू कर दी। प्रभु श्रीराम और लक्ष्मण की खोज करते हुए हनुमान जी पाताल लोक पहुंचे। द्वार पर उन्होंने मकरध्वज को हटने के लिए कहा, लेकिन मकरध्वज ने उन्हें नहीं पहचाना। तब हनुमान जी ने उसे बताया कि वह उन्हीं का पुत्र है और उन्हें अंदर जाने से रोक रहा है। इसके बाद हनुमान और मकरध्वज के बीच भीषण युद्ध हुआ। अंत में हनुमान जी ने मकरध्वज को पराजित किया और पाताल लोक में प्रवेश कर गए। अंदर अहिरावण राम-लक्ष्मण की बलि देने की तैयारी कर रहा था। जैसे ही उसने तलवार उठाई, मां काली अपने विकराल स्वरूप में प्रकट हुईं और उसे रोक दिया। इसके बाद हनुमान और अहिरावण के बीच युद्ध हुआ। हनुमान जी ने अहिरावण का वध कर दिया और भगवान राम-लक्ष्मण को अपने कंधों पर लेकर वापस रामादल में ले आए।
पंजाब सरकार की महत्वाकांक्षी मुहिम युद्ध नशा विरुद्ध लगातार सख्ती के साथ आगे बढ़ रही है। इसी कड़ी में आज (बुधवार को) जालंधर में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान इस अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत करेंगे। पहले चरण में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए हजारों तस्करों की गिरफ्तारी, भारी मात्रा में नशीले पदार्थों की बरामदगी और करोड़ों रुपए की ड्रग मनी जब्त की गई है। सरकार का दावा है कि इस अभियान के जरिए पंजाब को नशा मुक्त बनाने की दिशा में निर्णायक कदम उठाए जा रहे हैं। पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई युद्ध नशा विरुद्ध मुहिम को प्रदेश में नशे के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी और संगठित कार्रवाई माना जा रहा है। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में चल रहे इस अभियान का उद्देश्य न सिर्फ नशा तस्करों पर शिकंजा कसना है, बल्कि युवाओं को नशे की गिरफ्त से बाहर निकालकर एक स्वस्थ और सुरक्षित भविष्य देना भी है। 43 हजार नशा तस्कर गिरफ्तार किए गए आज जालंधर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान इस मुहिम के दूसरे चरण की औपचारिक शुरुआत करेंगे। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, युद्ध नशा विरुद्ध अभियान के पहले चरण में पुलिस और अन्य एजेंसियों ने बड़ी सफलता हासिल की है। इस दौरान 1,859 किलो हेरोइन बरामद की गई, जो नशा तस्करी के नेटवर्क पर करारी चोट मानी जा रही है। इसके साथ ही 43 हजार से अधिक नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिससे यह साफ होता है कि सरकार ने बड़े और छोटे सभी स्तर के अपराधियों पर कार्रवाई की है। पहले चरण में 26 हजार 978 केस दर्ज हुए पहले चरण में कुल 29,978 एफआईआर दर्ज की गईं, जो नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाती हैं। इसके अलावा करीब 15.32 करोड़ रुपए की ड्रग मनी भी जब्त की गई है। सरकार का कहना है कि यह पैसा नशे के अवैध कारोबार से अर्जित किया गया था और इसे जब्त कर नशा तस्करों की आर्थिक कमर तोड़ दी गई है। भारी मात्रा में अन्य नशीले पदार्थ भी बरामद किए गए हैं, जिससे कई बड़े नेटवर्क उजागर हुए हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि नशे के खिलाफ यह लड़ाई केवल पुलिस कार्रवाई तक सीमित नहीं रहेगी। दूसरे चरण में नशा रोकथाम के साथ-साथ नशा मुक्ति, पुनर्वास और जागरूकता पर भी विशेष जोर दिया जाएगा। स्कूलों, कॉलेजों और गांव-स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे ताकि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखा जा सके। वहीं, अरविंद केजरीवाल ने भी पंजाब सरकार की इस मुहिम की सराहना करते हुए कहा है कि नशा पंजाब की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक रहा है और आम आदमी पार्टी की सरकार इसे जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार का दावा है कि ‘युद्ध नशा विरुद्ध’ अभियान के दूसरे चरण में और अधिक सख्त कदम उठाए जाएंगे, ताकि पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने का लक्ष्य हासिल किया जा सके
सिख पंथ के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी का 359वां प्रकाशोत्सव ग्वालियर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर फूल बाग स्थित गुरुद्वारा को आकर्षक रोशनी और फूलों से सजाया गया है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुरुद्वारे पहुंचकर पाठ कर रहे हैं और गुरु का आशीर्वाद ले रहे हैं। गुरुद्वारा समिति के सुख सिंह ने बताया कि प्रकाश पर्व के अवसर पर मंगलवार को विशेष कार्यक्रमों का आयोजन होगा। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक कीर्तन दरबार सजेगा। दोपहर 3 बजे फूल बाग गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकाला जाएगा, जो अलग-अलग मार्गों से होते हुए रात करीब 9 बजे वापस फूल बाग गुरुद्वारा पहुंचेगा। इस नगर कीर्तन में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे और कई स्थानों पर इसका स्वागत किया जाएगा। गतका पार्टी करेगी प्रदर्शन नगर कीर्तन के दौरान पंजाब से आई गतका पार्टी प्रदर्शन करेगी। यह पार्टी पंजाबी युद्ध कौशल का प्रदर्शन करेगी, जिसमें महिलाएं भी शामिल होंगी। युद्ध कौशल के करतबों का यह प्रदर्शन कीर्तन यात्रा के दौरान ही शहर के विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा। सुख सिंह ने बताया कि नगर कीर्तन में सबसे आगे पानी का टैंकर रास्ते का छिड़काव करेगा। इसके पीछे सिख समाज की महिलाएं, पुरुष और बच्चे 'पांच प्यारों' और गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी के लिए रास्ते की सफाई की सेवा करते हुए चलेंगे। शहरवासियों को असुविधा न हो, इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए समाज के स्वयंसेवक भी मोर्चा संभालेंगे। इसके अलावा, हजीरा स्थित गुरुद्वारे में भी गुरुसभा द्वारा गुरु पर्व मनाया जाएगा। यहां 31 दिसंबर से पाठ चल रहा है, जो मंगलवार सुबह 10 बजे संपन्न होगा। इसके बाद सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक शब्द कीर्तन में गुरु महिमा का बखान किया जाएगा।
राजस्थान गर्ल्स ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत, असम को एकतरफा मैच में 9 विकेट से हराया
राजस्थान की अंडर-15 गर्ल्स टीम ने लगातार दूसरा मैच जीत लिया है। रविवार को कोलकाता में खेले गए वनडे मैच में राजस्थान टीम ने असम को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से पराजित किया। असम की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 26.1 ओवर में मात्र 66 रन बनाए। राजस्थान की ओर से आरती, रोशेल यादव और कप्तान माहिरा खान ने 2-2 जबकि खुशी नाथ ने एक विकेट लिया। असम की तीन बल्लेबाज रनआउट हुईं। सानवी जैन ने 19 रन बनाए। राजस्थान ने 12.5 ओवर में ही 1 विकेट पर 69 रन बना मैच जीत लिया। काव्या बिश्नोई ने 27 रन बनाए। सारिका सोनी 38 रन पर नाबाद रहीं। 2 जनवरी को खेले गए मैच में राजस्थान टीम ने मणिपुर को 8 विकेट से पराजित किया। मंगलवार को राजस्थान का मुकाबला उत्तर प्रदेश से होगा। उत्तर प्रदेश पहला मैच कर्नाटक से हार गई थी जबकि उसने दूसरे मैच में मणिपुर को पराजित किया था। लेकिन दोनों हाई स्कोरिंग मैच थे। इसलिए उत्तर प्रदेश और राजस्थान का मुकाबला रोमांचक होने वाला है।
एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़ की '120 बहादुर' को लेकर चर्चा अब अपने सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच चुकी है। फिल्म ट्रेलर ने पूरी तरह से रोमांच और प्रेरणा का सही मिश्रण पेश किया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बलिदान दिवस पर मेजर शैतान सिंह ...
War 2 रिव्यू: लचर स्क्रिप्ट और निर्देशन के कारण रितिक और एनटीआर हारे युद्ध, पढ़ें पूरी समीक्षा
रितिक रोशन और एनटीआर स्टारर War 2 ‘स्पाई यूनिवर्स’ की बड़ी पेशकश मानी जा रही थी, लेकिन कमजोर स्क्रिप्ट और औसत निर्देशन ने इसे निराशाजनक बना दिया। शानदार एक्शन सीक्वेंस और एनटीआर के दमदार परफॉर्मेंस के बावजूद फिल्म का सेकंड हाफ बिखर गया। कहानी में ...
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी खूबसूरती से हर किसी का दिल जीत लेती हैं। उर्वशी ने बेहद ही कम समय में एक अलग मुकाम हासिल किया है। वह दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों के साथ 'मिलने और अभिवादन' के क्षणों में संलग्न रहती है। ऐसा ही एक क्षण था जब ...
सलमान खान की सिकंदर के आखिरी गाने में दिखेगा जबरदस्त जलवा, तुर्की से बुलाए गए 500 डांसर्स!
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की 'सिकंदर' इस साल की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके एक्शन-पैक्ड टीजर ने इसकी भव्य एंट्री के लिए एकदम परफेक्ट माहौल तैयार कर दिया है। भव्य पैमाने पर बनाई गई इस फिल्म में ...
केसरी वीर के लिए सूरज पंचोली ने की कड़ी ट्रेनिंग, ऐसे सीखा युद्ध कौशल
बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली अपनी पहली बायोपिक में वीर हामीरजी गोहिल के ऐतिहासिक किरदार को जीवंत करने जा रहे हैं। सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और सूरज पंचोली अभिनीत फिल्म 'केसरी वीर : लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ' का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है। सोमनाथ मंदिर की ...
फरहान अख्तर लेकर आ रहे भारत-चीन युद्ध पर आधारित फिल्म 120 बहादुर, निभाएंगे मेजर शैतान सिंह का रोल
Movie 120 Bahadur : रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट, ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज के साथ मिलकर '120 बहादुर' को पेश करने के लिए उत्साहित हैं। यह फिल्म मेजर शैतान सिंह (पीवीसी) और चार्ली कंपनी, 13 कुमाऊं रेजिमेंट के सैनिकों की कहानी कहती ...
Adil Hussain: दुनियाभर में इन दिनों पेरिस ओलंपिक 2024 की धूम मची हुई है। पेरिस ओलंपिक में दुनियाभर के खिलाड़ियों ने भाग लिया है। भारत के कई खिलाड़ी भी इसमें हिस्सा लेने पहुंचे हुए हैं। हाल ही में तुर्की के शूटर यूसुफ डिकेक ने सिल्वर मेडल जीता।
बॉर्डर की 27वीं सालगिरह पर, अभिनेता सनी देओल ने एक घोषणा वीडियो के ज़रिए फ़्रैंचाइज़ी के दूसरे संस्करण की पुष्टि की है। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सनी ने बॉर्डर 2 में अपनी वापसी की आधिकारिक घोषणा करते हुए एक वीडियो शेयर किया और इसे 'भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म' बताया। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ''एक फौजी अपने 27 साल पुराने वादे को पूरा करने के बाद, आ रहा है फिर से। भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म, बॉर्डर 2।'' इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता करेंगे। आगामी युद्ध फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह करेंगे। इसे भी पढ़ें: Bollywood Wrap Up | पति से तकरार के बीच केन्या लौट गई हैं Dalljiet Kaur? शादी को बचाने की कर रही कोशिश सनी द्वारा घोषणा वीडियो शेयर किए जाने के तुरंत बाद, सोशल मीडिया यूज़र्स ने अपनी उत्सुकता व्यक्त करते हुए कमेंट सेक्शन में बाढ़ ला दी। एक यूज़र ने लिखा, ''वाह, यह बहुत बढ़िया घोषणा है सर जी, जय हिंद।'' दूसरे ने लिखा, ''बहुत उत्साहित हूँ।'' तीसरे यूजर ने टिप्पणी की, ''बॉर्डर 2 के लिए बहुत उत्साहित हूं।'' इसे भी पढ़ें: NDA पर इमोशनल बयान, काले सूट में ली मंत्री पद की शपथ और शर्मिला अंदाज, Tripti Dimri की तरह रातों रात भारत के Sensation बन गये Chirag Paswan सनी देओल की अन्य परियोजनाएं उन्हें आखिरी बार अमीषा पटेल के साथ गदर 2 में देखा गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत सफल रही और इसे ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर घोषित किया गया। गदर 2 की सफलता के बाद, सनी ने लाहौर 1947 सहित कई फिल्में साइन कीं, जिसे आमिर खान के प्रोडक्शन बैनर के तहत बनाया जा रहा है। फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया है, जिन्होंने आमिर को कल्ट क्लासिक अंदाज़ अपना अपना (1994) में निर्देशित किया था। View this post on Instagram A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)
Kalki 2898 AD: शुरू हो गया नया युद्ध, पूरे ट्रेलर की अहम कड़ी हैं अमिताभ, प्रभास करेंगे इम्प्रेस
Kalki 2898 AD के ट्रेलर को देखें तो, फिल्म कल्कि 2898 एडी के मेकर्स ने विश्वास दिलाया है कि ये फिल्म लोगों को बांधने में कामयाब होगी. टफ सीक्वेंस, क्लियर एडिटिंग और बैकग्राउंड स्कोर आपका ध्यान खींचते हैं. वीएफएक्स पर भी अच्छा काम किया गया है.
रानीति बालाकोट एंड बियॉन्ड: जिमी शेरगिल की नई सीरीज भारत की आधुनिक युद्ध की ऐतिहासिक कहानी को प्रदर्शित करेगी। जिमी शेरगिल दो मिनट के ट्रेलर की शुरुआत पुलवामा हमले की झलक से होती है। एनएसए प्रमुख की भूमिका निभाने वाले आशीष कहते हैं, ये एक नया रण है या इसे जीतने के लिए एक नई रणनीति की जरूरत है। इसे भी पढ़ें: नक्सलियों के खिलाफ 'ऑपरेशन प्रहार', कमांडर शंकर राव समेत अब तक 79 हुए ढेर, हिट लिस्ट में और भी कई नाम शामिल आगामी वेब शो आधुनिक युद्ध को डिकोड करता है जो केवल भौतिक सीमाओं पर नहीं लड़ा जाता है बल्कि सोशल मीडिया, डिजिटल रणनीति और गुप्त राजनीतिक चालों के क्षेत्र से परे है जो भू-राजनीति को नया आकार देने की शक्ति रखता है। वेब श्रृंखला उन वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है जिन्होंने 2019 में देश को हिलाकर रख दिया था। शो में कुछ हवाई दृश्य, शानदार प्रदर्शन और एक शक्तिशाली कथा है जो युद्ध के मैदान के अंदर और बाहर हर पहलू को चतुराई से पकड़ती है। इसे भी पढ़ें: Biden को सोचना पड़ेगा फिर एक बार, Iran पर प्रहार तो रूस करेगा पलटवार, रक्षा मंत्रायल ने चिट्ठी लिखकर जता दी मंशा आगामी वेब श्रृंखला के बारे में बात करते हुए, जिमी ने कहा: यह मेरे द्वारा अतीत में की गई किसी भी भूमिका से भिन्न है। कम से कम यह कहना चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन भारत की पहली वॉर-रूम केंद्रित वेब-श्रृंखला का हिस्सा बनना बेहद संतोषजनक भी है। वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित जिसने देश को हिलाकर रख दिया। एनएसए प्रमुख के रूप में अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए, आशीष ने कहा, एनएसए प्रमुख की भूमिका निभाना चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन रक्षा बलों के कुछ सदस्यों के साथ बैठकों ने मुझे अपने चरित्र की बारीकियों को समझने में मदद की। तैयारी कार्य और कार्यशालाएं मुझे वापस ले गईं मेरे एनएसडी के दिनों में। संतोष सिंह द्वारा निर्देशित, श्रृंखला का निर्माण स्फीयरओरिजिन्स मल्टीविजन प्राइवेट लिमिटेड के सुंजॉय वाधवा और कॉमल सुंजय डब्ल्यू द्वारा किया गया है। इसमें प्रसन्ना भी हैं। शो का प्रीमियर 25 अप्रैल को JioCinema पर होगा।
दर्शक काफी समय से रैपर बादशाह और हनी सिंह के बीच जुबानी जंग देख रहे हैं। दोनों का रिश्ता सालों से विवादों से भरा रहा है। हालांकि करियर के शुरुआती दिनों में बादशाह और हनी सिंह के बीच अच्छी दोस्ती हुआ करती थी। हालाँकि, ऐसा लगता है कि सफलता और पैसे ने धीरे-धीरे इस दोस्ती को पूरी तरह से खत्म कर दिया। अब दोनों अक्सर एक दूसरे पर तंज कसते नजर आते हैं। हाल ही में हनी सिंह एक होली पार्टी में शामिल हुए, जहां उन्होंने बादशाह के 'पापा कमबैक' वाले कमेंट का करारा जवाब दिया। रैपर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे भी पढ़ें: Punjab Kings के खिलाफ जीत के बाद इंटरनेट पर Virat Kohli का Anushka Sharma के साथ वीडियो कॉल, FLY KISS देते नजर आये खिलाड़ी हनी सिंह ने बादशाह पर किया पलटवार बादशाह कुछ दिनों पहले हनी सिंह पर अपनी टिप्पणी को लेकर चर्चा में थे, जिसमें उन्होंने हनी सिंह की वापसी पर कटाक्ष किया था। अब सिंगर और रैपर हनी सिंह ने एक कमेंट के जरिए बादशाह को करारा जवाब दिया है और कहा है कि उन्हें बादशाह को जवाब देने के लिए मुंह खोलने की जरूरत नहीं है। उनके फैन ही काफी हैं जो हर चीज पर बात कर सकते हैं। उन्होंने अपने गाली वाले अंदाज में अपने फैंस से बात करते हुए बादशाह का जवाब दिया। हनी सिंह को सोमवार को मुंबई में एक होली पार्टी में परफॉर्म करते देखा गया और यहीं उन्होंने बादशाह पर कटाक्ष किया। बिना किसी का नाम लिए उन्होंने कहा, हर कोई कहता है, रिप्लाई करो, रिप्लाई करो... मैं क्या रिप्लाई करूं... आप लोग तो उनके सारे कमेंट्स का बहुत अच्छे से रिप्लाई कर चुके हैं। मुझे मुंह खोलने की जरूरत है। ऐसा नहीं होता है। जैसे ही भीड़ ने उनके लिए तालियां बजाईं, गायक ने कहा, मुझे बोलने की जरूरत नहीं है। आप लोग खुद पागल हैं। हनी सिंह पागल हैं और उनके प्रशंसक भी पागल हैं। इसे भी पढ़ें: Taapsee Pannu के पति Mathias Boe आखिर कौन है? जब सफल भी नहीं थी एक्ट्रेस तब से उन्हें प्यार करते थे बैडमिंटन खिलाड़ी रैपर बादशाह ने क्या कहा? आपको बता दें कि हाल ही में बादशाह ने हनी सिंह पर कमेंट करते हुए कहा था, ''मुझे एक पेन और कागज दो। मैं तुम्हारे लिए एक गिफ्ट लाया हूं। मैं कुछ गाने लिखूंगा और तुम्हें दूंगा। पापा की वापसी तुम्हारे साथ होगी।'' Kalesh Controversy B/w Honey Singh and Badshah (Honey Singh Replied to Badshah) pic.twitter.com/o74t423bgS — Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 25, 2024 Kalesh Between Badshah & Honey Singh Fans on Stage during Live Concert pic.twitter.com/M4VqSqLSc3 — Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 19, 2024
आखिर क्यों Indira Gandhi ने Aandhi मूवी पर लगा दिया था प्रतिबन्ध, आज भी देखने से कतराते हैं लोग
आखिर क्यों Indira Gandhi नेAandhi मूवी पर लगा दिया था प्रतिबन्ध,आज भी देखने से कतराते हैं लोग
'सावरकर' रिव्यू: खोखली, एकतरफा फिल्म में एकमात्र अच्छी चीज है रणदीप हुड्डा का काम
आज के दौर में 'गुमनाम' हो चुके एक स्वतंत्रता नायक की कहानी कहने निकली ये फिल्म, एक अनजान कहानी बताने से ज्यादा अपने हीरो विनायक दामोदर सावरकर को बाकियों के मुकाबले अधिक 'वीर' बताने पर फोकस करने लगती है.
अस्तित्व और बदले के लिएब्रह्मांड में शुरू होने वाला है महायुद्ध, एक्शन और रोमांच से भरपूर हैRebel Moon 2 का धांसू ट्रेलर

