यूक्रेन में जारी युद्ध और भीषण ठंड के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मानवीय आधार पर एक सप्ताह तक हमले रोकने का आग्रह किया है। ट्रंप ने सीजफायर पर सहमति का दावा किया, हालांकि रूस की ओर से आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है।
रूस ने जेलेंस्की को दिया मॉस्को आने का न्योता, युद्ध के बीच शांति वार्ता की कोशिशें तेज
रूसी और यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडलों के बीच वार्ता का अगला दौर रविवार को अबू धाबी में निर्धारित है। माना जा रहा है कि इस बैठक में मानवीय मुद्दों, युद्धबंदियों की अदला-बदली और बुनियादी ढांचे पर हमलों को लेकर चर्चा हो सकती है। हालांकि, क्रेमलिन ने उन खबरों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है, जिनमें कहा गया था कि दोनों देश एक-दूसरे के ऊर्जा बुनियादी ढांचे पर हमले रोकने पर सहमत हो गए हैं।
एक ऐसी रामलीला जिसे न हिटलर का विश्वयुद्ध रोक पाया, न कोरोना का लॉकडाउन। यह अंग्रेजों की गोलियों से भी नहीं डरी। मशालों से शुरू हुई और अब स्मार्टफोन की फ्लैश लाइट तक पहुंच गई है। हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश के विदिशा के मेला ग्राउंड में 125 साल पहले शुरू हुई 'चलित रामलीला' की। यह भारत की शायद इकलौती ऐसी मूविंग थिएटर है, जिसमें बेबी बूमर्स से लेकर जेन-जी और जनरेशन अल्फा तक…यानी चार पीढ़ियां भूमिका निभाती आ रही हैं। यहां लोग मूवी, सीरीज छोड़कर, दफ्तरों से छुट्टी लेकर अपना किरदार जीने आते हैं। इतना ही नहीं, इस रामलीला में पूर्व राष्ट्रपति, पूर्व मुख्यमंत्री और मंत्री तक अभिनय कर चुके हैं। 27 दिन तक चलने वाली इस रामलीला को कवर करने दैनिक भास्कर की टीम विदिशा पहुंची। पढ़िए रिपोर्ट… जानिए क्यों खास है यह रामलीला हिटलर का विश्वयुद्ध भी नहीं रोक पायारामलीला के लिए एक रजिस्टर्ड सभा भी बनाई गई है। इसके उपाध्यक्ष कीर्ति प्रकाश शर्मा ने बताया कि यह चलित रामलीला स्वर्गीय विश्वनाथ शास्त्री की अध्यक्षता में साल 1901 में शुरू की गई थी। उस समय बिजली नहीं हुआ करती थी, ऐसे में रामलीला मशालों के उजाले में की जाती थी। इस रामलीला को लेकर लोगों में बड़ा उत्साह रहता है। कीर्ति प्रकाश शर्मा ने बताया कि रामलीला जब से शुरू हुई है, तब से एक भी बार नहीं रुकी। विश्वयुद्ध के समय और कोरोना के समय लगाए गए लॉकडाउन में भी रामलीला की प्रस्तुति की गई। इसे देखने और अभिनय करने बढ़-चढ़कर इसमें सहभागिता करने आते हैं। रामलीला में यह खास बातचार पीढ़ियां करती आ रहीं अभिनयउपाध्यक्ष कीर्ति प्रकाश शर्मा के परिवार की चौथी पीढ़ी रामलीला में भूमिका अदा करती आ रही है। उनके पिता ने 74 साल तक इसमें अपना अभिनय किया। कीर्ति शर्मा खुद 35 साल से अभिनय करते आ रहे हैं। उनका बेटा 4 साल की उम्र से और अब पोता भी इसमें भूमिका निभाता है। कीर्ति प्रकाश शर्मा के भाई एनपी शर्मा ने भी 44 साल तक अभिनय किया। हैदराबाद से आते हैं बेटा और पोता उनका बेटा वैभव शर्मा (43) हैदराबाद में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। वह चार साल से रामलीला में अलग-अलग पात्र बन रहे हैं। वहां से 4-5 दिन की छुट्टी लेकर वह हर साल अपना किरदार निभाने आते हैं। उनका बेटा प्रभाव शर्मा (9 साल) भी भूमिका निभाता है। सिर्फ कीर्ति शर्मा ही नहीं, उनकी तरह और भी लोग हैं, जो अपनी नौकरी और काम छोड़कर रामलीला में आते हैं। रजिस्टर्ड सभा के सचिव ने बताया कि रेलवे में सेवाएं देते हुए रमेश व्यास भी रामलीला में अभिनय के लिए विदिशा आया करते थे। वह गरुण की भूमिका निभाते थे। वहीं एक और अन्य व्यक्ति बैतूल में जज रहते हुए रामलीला में अभिनय करने को आते रहे। पूर्व राष्ट्रपति से लेकर मुख्यमंत्री और मंत्री कर चुके अभिनय 12वीं में पढ़ते हैं राम, सीता नौवीं में‘चलित रामलीला’ में अभिनय करने को लेकर लोगों में शुरुआत से ही उत्साह रहता है। आयोजकों के पास 100 से ज्यादा पात्रों की ड्रेस हैं। वानर का रोल करने तक के लिए लोग बड़ी रुचि से आते हैं। यहां पंडिस चंद्र व्यास लगभग 45 साल से भगवान राम के गुरु वशिष्ठ के रूप में, पंडित हरिशंकर शास्त्री (67) 10 साल की उम्र से अभिनय कर रहे हैं। वहीं फर्स्ट ईयर में पढ़ने वाले मंथन पाठक चार साल की उम्र से अभिनय कर रहे हैं। वह इस बार भरत की भूमिका में हैं। कक्षा 12 में पढ़ने वाले कृष्णा राम बने हैं। कक्षा 9 में पढ़ने वाले ध्रुव भार्गव सीता माता की भूमिका में हैं। जानें क्या कहते हैं किरदार कॉलेज में फर्स्ट ईयर स्टूडेंट मंथन पाठक ने बताया- मैं 14 सालों से भूमिका करते आ रहा हूं। अबकी मुझे भरत का किरदार निभाने का सौभाग्य मिला है। मेरी मां देवी, मामा हनुमान जी के पुत्र मकर मकरध्वज बन चुके हैं। नानाजी अभी प्रधान संचालक हैं। रामलीला में हमारा परिवार पीढ़ियों से जुड़ा है। आगे में जैसा राम जी चाहेंगे, वैसी ही उनकी सेवा करते रहेंगे। बलराम शर्मा संस्कृत आचार्य हैं। उन्होंने बताया- मैं 8 साल से रामलीला में पात्र बनते आया हूं। एक बार राजा जनक, भरत बन चुका। अबकी बार एक राजा बना हूं। राजा दशरथ की अंत्येष्टि में शामिल होऊंगा। दोपहर में 2 बजे मेरी छुट्टी होने के बाद मैं यहां अभ्यास के लिए आता हूं। अब जानिए किस तरह से होती हैं तैयारियांआयोजकों ने बताया शुरुआत में पहले रामलीला 10 दिन की होती थी। समय के साथ अब यह 27 दिन की हो चुकी है। रामलीला में अभिनय करने वाला कोई भी पात्र रुपए नहीं लेता। सभी अपने अपने कामों से समय निकालकर ट्रेनिंग में शामिल होने आते हैं। सभी पात्रों की ट्रेनिंग 15 दिसंबर से चालू होती है। डेढ़ महीने से तैयारी चलती है। इस दौरान पात्रों को बोलने, चलने, खड़े होने बैठने समेत कई चीजों की प्रैक्टिस करनी होती है। उसके बाद सभी रामलीला में शामिल होते हैं। जब तक रामलीला चलती है इसके पात्र बाजार का कुछ भी नहीं खाते। मुख्य पात्रों के लिए शुद्ध आहार लेना होता है। कोई भी धूम्रपान नहीं करता। नेचुरल रंगों से होता है किरदारों का श्रृंगारपंडित विशाल चतुर्वेद बताते हैं कि उनके दादा जगन्नाथ प्रसाद चतुर्वेदी रामलीला के किरदारों का श्रृंगार करते थे। उनके बाद पिता रुद्रेश चतुर्वेदी करते थे और अब वह कर रहे हैं। हम प्रतिदिन 30 लोगों का श्रृंगार करते हैं। तीन तस्वीरें देखिए… गांवों से रामलीला देखने पहुंचते हैं लोग मकर संक्रांति के अवसर पर लगने वाले मेले के समय ‘चलित रामलीला’ होती है। 300 बाई 280 एरिया में 32 कैमरों से पूरे परिसर की निगरानी होती है। स्टेडियम में 20 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है। विदिशा शहर समेत आसपास के लोग भी रामलीला मेले में आते हैं। विदिशा के सकलदीप ठाकुर 40 साल से रामलीला देखने पहुंचते हैं। विदिशा की शांति बाई 50 साल से रामलीला देखने आ रही हैं। ग्राउंड में चलती रामलीला को देखने में उन्हें आनंद आता है।
महात्मा गांधी की 78वीं पुण्यतिथि पर विशेष रिपोर्ट: राजघाट पर राष्ट्रपति और पीएम ने दी श्रद्धांजलि, लेकिन सोशल मीडिया पर उभरा गहरा वैचारिक मतभेद। शहीद दिवस पर 11 बजे दो मिनट के मौन के साथ देश ने किया बापू को याद। जानें क्यों आज भी गांधी के विचारों और गोडसे के समर्थकों के बीच छिड़ा है डिजिटल संग्राम और क्या है आज के भारत में बापू के सिद्धांतों की प्रासंगिकता।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक फोन कॉल ने रूस-यूक्रेन युद्ध में बड़ी राहत दिलाई है. ट्रंप की अपील पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कड़ाके की ठंड के दौरान एक हफ्ते तक कीव और अन्य शहरों पर हमले न करने पर सहमति जता दी. इसके पीछे की वजह चौंकाने वाली है.
ईरान जिस वक्त परमाणु बारूद के ढेर में खड़ा नजर आ रहा है. उस वक्त भारत के एनएसए यानी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल के डिप्टी पवन कपूर तेहरान पहुंचे. यानी जिस वक्त दुनिया के सभी मुल्क अपने अपने नागरिकों को तेहरान से निकाल रहे हैं. आशंका जाहिर की जा रही है.
ईरान पर हमले का काउंटडाउन शुरू? तेहरान के करीब पहुँचा अमेरिकी बेड़ा; थर्राया मिडिल ईस्ट
ईरान पर मंडराया युद्ध का खतरा! राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 'महा-स्ट्राइक' की धमकी के बाद अमेरिकी युद्धपोत USS अब्राहम लिंकन तेहरान के करीब पहुँचा। मिडिल ईस्ट में पैट्रियट और थाड मिसाइल डिफेंस सिस्टम तैनात। क्या ओमान की बैकचैनल डिप्लोमेसी रोक पाएगी संभावित हमला? जानें ट्रंप की चेतावनी और अमेरिकी एयरफोर्स के युद्धाभ्यास की पूरी इनसाइड स्टोरी।
ईरान की हाइपरसोनिक मिसाइलें उड़ा न दें युद्धपोत? US में घबराहट, बचाव के लिए तैनात किया THAAD सिस्टम
What is US Thaad System: अमेरिका बेशक ईरान के खिलाफ युद्ध पर आमादा हो लेकिन उसे ईरान की हाइपरसोनिक मिसाइलों से डर भी सता रहा है. इससे बचाव के लिए उसने पश्चिम एशिया में अपने खतरनाक मिसाइल डिफेंस सिस्टम की तैनाती कर दी है.
वॉशिंगटन/तेहरान: पश्चिम एशिया (Middle East) एक बार फिर बारूद के ढेर पर बैठा नजर आ रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद दुनिया का सबसे घातक परमाणु संचालित विमानवाहक पोत USS Abraham Lincoln (CVN-72) अपने स्ट्राइक ग्रुप के साथ अरब ...
झज्जर में सरकारी स्कूल का नाम बदला:शहीद भले राम के नाम पर रखा गया; 1971 के युद्ध में बलिदान हुए थे
झज्जर जिले के गांव अच्छेज में सरकार की ओर से सरकारी स्कूल का नाम बदलकर शहीद के नाम पर किया गया है। गांव के शहीद भले राम 1971 के भारत पाक युद्ध के दौरान शहीद हुए थे। उन्हीं के नाम पर गांव के सरकारी स्कूल का नाम रखा गया है। आज गांव के सरकारी स्कूल में स्टाफ व ग्रामीणों ने स्कूल का नाम शहीद के नाम पर होने पर गर्व महसूस किया और सरकार का धन्यवाद किया। ग्रामीणों ने बताया कि देश की रक्षा करते हुए वीर सपूत शहीद भले राम को उनके पैतृक गांव अच्छेज ने ऐतिहासिक सम्मान दिया है। गांव के राजकीय विद्यालय अच्छेज का नाम अब बदलकर राजकीय विद्यालय शहीद भाले राम कर दिया गया है। ग्रामीण बोले गांव के लिए ऐतिहासिक पल ग्रामीणों ने कहा कि वर्षों बाद भी उनका बलिदान गांव वासियों के दिलों में जीवित है। विद्यालय का नाम उनके नाम पर किया जाना गांव के लिए एक ऐतिहासिक क्षण माना जा रहा है। गांव के बुजुर्गों, पूर्व सैनिकों और ग्रामीणों ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इससे आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति, त्याग और बलिदान की प्रेरणा मिलेगी। अब स्कूल में पढ़ने वाले छात्र रोज शहीद भले राम का नाम देखकर उनके साहस और देशप्रेम से प्रेरित होंगे। ग्रामीणों का कहना है कि शहीदों के नाम पर सार्वजनिक संस्थानों का नामकरण करना केवल सम्मान नहीं, बल्कि एक संदेश है कि देश अपने वीर सपूतों को कभी नहीं भूलता।
मनाली: बर्फबारी में फिसलती गाड़ियों के दावे से तुर्की का वीडियो वायरल
बूम ने पाया कि भारी बर्फबारी में फिसलती गाड़ियों का यह वीडियो मनाली का नहीं बल्कि दिसंबर 2025 का तुर्की के Malatya शहर का है.
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों के अतिरिक्त यातायात और भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए दो नई एक तरफा (वन-वे) स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। ये ट्रेनें पोरबंदर से जोधपुर और साबरमती से बीकानेर के बीच चलाई जाएंगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि यात्रियों की सहूलियत के लिए इन दोनों ट्रेनों का संचालन जनवरी और फरवरी में निर्धारित तारीखों पर किया जाएगा। पोरबंदर-जोधपुर स्पेशल 1 फरवरी को सीपीआरओ के अनुसार गाड़ी संख्या 09291, पोरबंदर-जोधपुर एक तरफा स्पेशल ट्रेन 1 फरवरी को रवाना होगी। यह ट्रेन पोरबंदर से शाम 19:40 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 1 बजे जोधपुर पहुंचेगी। इस दौरान यह ट्रेन वांसजालिया जं., लालपुर जाम, जामनगर, हापा, राजकोट, वांकानेर, सुरेंद्रनगर, विरमगाम, महेसाना, पाटन, भीलडी, धनेरा, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनवाल, जालोर और समदड़ी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। साबरमती-बीकानेर स्पेशल 30 जनवरी को इसी तरह, गाड़ी संख्या 09491, साबरमती-बीकानेर एक तरफा स्पेशल ट्रेन 30 जनवरी को साबरमती से शाम 17:50 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 6:30 बजे बीकानेर पहुंचेगी। रास्ते में यह रेलसेवा महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, मारवाड़ जं., जोधपुर और नागौर स्टेशनों पर रुकेगी। कोच की स्थिति रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पोरबंदर-जोधपुर स्पेशल में 6 द्वितीय शयनयान, 10 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 18 डिब्बे होंगे। वहीं, साबरमती-बीकानेर स्पेशल ट्रेन में 12 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 18 डिब्बे लगाए जाएंगे।
गयाजी में महिला दरोगा से एकतरफा प्रेम में एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की। युवक ने पहले महिला दरोगा के सामने अपने प्यार का इजहार किया। इसके बाद उसने महिला दरोगा के मांग में सिंदूर डाल दिया। महिला दरोगा के हंगामे के बाद युवक ने कीटनाशक खा लिया। फिलहाल पुलिस ने उसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है। युवक की पहचान लखीसराय निवासी पवन कुमार के रूप में हुई है, जो एक बिजनेसमैन है। भास्कर से बातचीत में पवन ने बताया कि वह महिला दरोगा से 6 साल से प्यार करता है। हालांकि, जब उससे पूछा गया कि उसने ऐसा क्यों किया, जिसपर युवक ने कहा, जो होना था हो गया..।' मामला रामपुर थाना क्षेत्र का है। वहीं घटना को लेकर रामपुर थाना के इंस्पेक्टर दिनेश बहादुर सिंह ने कहा, ‘युवक बेवकूफ और सनकी है। वो अब कह रहा है कि उससे गलती हो गई।’ ‘हम दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं’ अस्पताल में भर्ती युवक पवन कुमार से भास्कर ने बात करने की कोशिश की गई तो उसने अपने चेहरे को चादर से ढंक लिया और सवालों से बचने की कोशिश की। बाद में बातचीत के दौरान उसने कहा कि वह महिला दारोगा को पिछले छह साल से जानते है और उससे प्रेम करते है। युवक ने कहा है, मैंने महिला दरोगा की मांग में सिंदूर डाला है। जब पूछा गया कि क्या प्यार एकतरफा है, तो पहले ‘हां’ कहा। अगले ही पल वो पलट गया और कहा- “हम दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं।” उसने यह भी कहा कि उसने यह सब रामपुर थाना के पास किया। आगे क्या करेगा? इस सवाल पर वह पूरी तरह खामोश हो गया। हाथ जोड़कर बस इतना कहा- “जो होना था, हो गया। अब क्या करना।” महिला दरोगा ने मना किया तो खा लिया कीटनाशक घटनास्थल को लेकर दो तरह की बातें सामने आ रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पूरा ड्रामा रामपुर थाना से कुछ ही दूरी पर हुआ। वहीं इंस्पेक्टर का दावा है कि घटना महिला दरोगा के कमरे के बाहर हुई, जो गया कॉलेज के पास है। उनके अनुसार युवक ने केवल अपने प्रेम का इजहार किया था और शादी का प्रस्ताव रखा था। महिला दरोगा के विरोध करने पर युवक मानसिक रूप से टूट गया और उसने कीड़ा मारने वाली दवा खा ली। युवक खुद को बिजनेसमैन बताता है। जाति के सवाल पर उसने बताया कि वह यादव है और महिला दारोगा साव समुदाय से हैं। पवन का साथी फरार पवन कुमार आज लखीसराय से गया कार से पहुंचा था। उसके साथ एक और शख्स था, जो अब फरार है। गया पहुंचते ही वह सीधे रामपुर थाना इलाके में पहुंच गया। इस पूरे मामले में महिला दारोगा की ओर से कोई सार्वजनिक बयान सामने नहीं आया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि उन्होंने तत्काल इसकी सूचना दी और अपनी आपत्ति दर्ज कराई। इंस्पेक्टर बोले- युवक सनकी है इंस्पेक्टर का कहना है कि युवक सनकी है। उसके बहनोई देवेंद्र यादव से बातचीत की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा है कि हमें कुछ नहीं पता, सूचना मिली तो अस्पताल आ गए। फिलहाल पुलिस जांच की बात कह रही है। युवक अस्पताल में है। महिला दारोगा अपने काम पर लौट चुकी है।
नाम भले ही हो नूरी, मादुरो की तरह ट्रंप को लेकिन ये इराकी नेता भी नहीं पसंद; वजह जानकर चौंक जाएंगे
Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इराक को बड़ी चेतावनी दी है. ट्रंप ने कहा है कि अगर अगर नूरी अल-मलिकी सत्ता में वापस आते हैं तो अमेरिका इराक को सपोर्ट नहीं करेगा.
Iran-America Cinflict: अमेरिका और ईरान के बीच चल रही खटपट को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह कभी भी जंग में बदल सकता है, हालांकि इसबार मिडिल ईस्ट ने ट्रंप से मुंह फेर लिया है.
US Aircraft Carrier Middle East: मिडिल ईस्ट में तनाव के बीच अमेरिका का विशाल युद्धपोत USS Abraham Lincoln खुद को छिपाकर समुद्र में घूम रहा है. इस जहाज ने अपने ट्रैकर्स बंद कर दिए हैं. जिससे ईरान इसकी सही लोकेशन न जान सके. ईरान इसे ढूंढने के लिए सैटेलाइट और ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है. वहीं अमेरिकी नौसेना रफ्तार, खामोशी और इलेक्ट्रॉनिक तकनीकों के सहारे इसे सुरक्षित रखे हुए है.
क्या अमेरिका और ईरान के बीच होगा युद्ध, क्या कहती है भविष्यवाणी?
Us iran tensions 2026: पिछले वर्ष जून 2026 में इजरायल और ईरान में 12 दिनों तक युद्ध हुआ और अंत में अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला किया। ईरान के जवाबी हमलों, विशेष रूप से कतर और सीरिया में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइल हमलों के बाद ...
Rajnath Singh speaks about DRDO scientists: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आधुनिक युद्ध में सिर्फ ताकत ही नहीं, बल्कि तेज सोच, निर्णय और तकनीक का इस्तेमाल जरूरी है. डीआरडीओ और उद्योगों के बीच सहयोग से भारत की रक्षा तैयारियों और स्वदेशी तकनीक को मजबूत किया जा रहा है.
India set to host Arab ministers:पाकिस्तान-सऊदी-तुर्की के बीच 'इस्लामिक नाटो' जैसा डिफेंस पैक्ट चर्चा में है, उधर दूसरी तरफ भारत ने 30-31 जनवरी 2026 को दिल्ली में दूसरी भारत-अरब विदेश मंत्रियों की बैठक की मेजबानी करने जा रहा है. इसमें करीब22 अरब लीगदेश शामिल हो रहे हैं. ये मीटिंग ऐसे हालात में हो रही है, जिसकी वजह से सबकी नजरें दिल्ली पर टिकी हैं.
आज की सबसे बड़ी खबर पटना से है। NEET छात्रा से रेप-मौत केस में FSL ने 5 लोगों के DNA सैंपल लिए हैं। जहानाबाद में लड़की की मां, पिता, मामा और भाई का सैंपल कलेक्ट किया है। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, बिहार दिनभर में क्या कुछ खास रहा... टॉप 15 खबरें... 1. NEET छात्रा रेप-मौत केस- FSL ने मां-बाप, मामा, भाई का DNA सैंपल लिया पटना में NEET छात्रा से रेप-मौत केस में FSL ने 5 लोगों के DNA सैंपल लिए हैं। जहानाबाद में लड़की की मां, पिता, मामा और भाई का सैंपल कलेक्ट किया है। शंभू गर्ल्स हॉस्टल के मालिक मनीष चंद्रवंशी और संचालक अंशु अग्रवाल की भी DNA जांच होगी। इसके साथ ही CID की जहानाबाद में पीड़िता के घर पहुंची और परिवार के सदस्यों से पूछताछ की है। पूरी खबर पढ़ें 2. खेसारी ने रवि किशन को कहा- मेरे बाप मत बनिए भोजपुरी सिनेमा के दो सुपर स्टार के बीच जुबानी जंग जारी है। भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने मंच से गोरखपुर के बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन और पवन सिंह पर सीधा हमला बोला। खेसारी ने न सिर्फ रवि किशन की मिमिक्री की, बल्कि दो टूक कहा, 'रवि किशन मेरे बाप बनने की कोशिश न करें।' वहीं पवन सिंह पर भी खेसारी ने तंज कसा और कहा, 'वो तो 2 पैग में टाइट हो जाते हैं।' पूरी खबर पढ़ें 3. गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में राज्यपाल की कुर्सी पर बैठे नीतीश आज पूरा देश 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान पटना के गांधी मैदान में मंच पर कुर्सियों की अदला-बदली हो गई। राज्यपाल के लिए निर्धारित कुर्सी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बैठ गए। मुख्यमंत्री की कुर्सी पर जदयू नेता संजय झा नजर आए। वहीं, लेडी गवर्नर की सीट पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के बैठे दिखे। हालांकि, बाद में सीट के आगे लगाया गया बोर्ड बदल दिया गया। पूरी खबर पढ़ें 4. मुंगेर में समलैंगिक संबंध नहीं बनाया तो लड़की का मर्डर मुंगेर में समलैंगिक संबंध बनाने से मना करने पर बुआ ने भतीजी की हत्या कर दी। लड़की के गले में मौजूद रुद्राक्ष माला से उसका गला घोंट दिया। मृतिका इस साल 10वीं की परीक्षा देने वाली थी। उसका शव भी पड़ोस में रहने वाली आरोपी बुआ काजल (25) के घर से बरामद हुआ है। गांव वालों का कहना है कि काजल कई महिलाओं के साथ रिलेशन बना चुकी है। पूरी खबर पढ़ें 5. 'देश हिंदू राष्ट्र ही है, घोषित करने की जरूरत नहीं' गणतंत्र दिवस के मौके पर संघ प्रमुख मोहन भागवत मुजफ्फरपुर में संघ के प्रांत कार्यालय में तिरंगा फहराया। उन्होंने कहा, सरहद पर शहीद होने वाला हर वीर भारतवासी होता है, लेकिन देश के अंदर होने वाली हिंसा और टकराव पर भी समाज को आत्ममंथन करने की आवश्यकता है। संविधान नागरिकों को केवल अधिकार ही नहीं, बल्कि कर्तव्यों का भी बोध कराता है। संविधान हमारे आचरण की दिशा तय करता है और नियम-कानून का पालन हर नागरिक का दायित्व है। पूरी खबर पढ़ें 6. मोतिहारी में एकतरफा प्यार में छात्रा पर एसिड अटैक, आरोपी अरेस्ट मोतिहारी में घर में सो रही ग्रेजुएशन की छात्रा पर एसिड अटैक का मामला सामने आया है। छात्रा का चेहरा गंभीर रूप से झुलस गया है। घायल युवती का इलाज मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार उसकी स्थिर गंभीर बनी हुई है। घटना पताही थाना क्षेत्र की है। पूरी खबर पढ़ें 7. सासाराम में 2 प्रॉपर्टी डीलर्स की गोली मारकर हत्या रोहतास में जमीन विवाद में 2 प्रॉपर्टी डीलर्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पंचायत के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसमें उचैला गांव के 45 साल के रुपेश सिंह और तिलौथू गांव के विनय प्रजापति की मौत हो गई। हत्या के बाद दोनों शव पुलिस को उसी स्कार्पियो गाड़ी में मिले। जिससे दोनों युवक तिलौथू से डुमरियां आए हुए थे। पूरी खबर पढ़ें 8. सुपौल में 'मिस्टर जिन्ना जिंदाबाद' के नारे लगे सुपौल जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र में गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक सरकारी विद्यालय के शिक्षक द्वारा आपत्तिजनक नारे लगाए जाने का मामला सामने आया है। घटना के बाद शिक्षा विभाग और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया है। पूरी खबर पढ़ें 9. बेतिया में इंस्टाग्राम पर दोस्ती, प्रेमी ने की लड़की की हत्या बेतिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में 14 वर्षीय किशोरी का शव घर के कमरे में दुपट्टे के सहारे फंदे से लटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन मृतका की मां ने इसे हत्या बताते हुए बेटी के प्रेमी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पूरी खबर पढ़ें 10. दरभंगा में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई कहासुनी में फायरिंग दरभंगा जिले में रविवार देर रात सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान फायरिंग हुई है। एक युवक को गर्दन के नीचे बुलेट लगी है। गंभीर हालत में इलाज के लिए डीएमसीएच में एडमिट कराया गया है। घायल की पहचान अक्षय कुमार राम(26) के तौर पर हुई है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। पूरी खबर पढ़ें 11. जवान रमेश कुमार का वैशाली में हुआ अंतिम संस्कार भारतीय सेना के जवान रमेश कुमार (32) का जम्मू-कश्मीर में शनिवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया। वे बिहार के वैशाली के मुरौबतपुर पंचायत के निवासी थे और 62 राष्ट्रीय राइफल सेक्टर में सेवारत थे। सैनिक रमेश कुमार का पार्थिव शरीर आज सोमवार को उनके पैतृक गांव मुरौबतपुर लाया गया। उनके अंतिम दर्शन के लिए गांव में भारी संख्या में लोग उमड़ पड़े। पूरी खबर पढ़ें 12. समस्तीपुर में पिस्टल लहराकर महिलाओं को डराया, रॉड से हमला समस्तीपुर में पिस्टल लहराकर घर की महिलाओं को डराने का प्रयास किया गया। इसकी शिकायत करने पर दो भाइयों पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान कल्याणपुर दक्षिण वार्ड 6 निवासी तिलों पासवान के पुत्र संतोष पासवान और खुशीचंद्र पासवान के तौर पर हुई है। इलाज के लिए सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया है। घटना विभूतिपुर थाना क्षेत्र की है। पूरी खबर पढ़ें 13. दरभंगा में स्कूल की अनफिट बस से गिरकर छात्र की मौत दरभंगा में स्कूल की अनफिट गाड़ी की वजह से 10 साल के बच्चे की मौत हो गई। जिस स्कूल वाहन से वो घर लौट रहा था, उसका इंश्योरेंस, पॉल्यूशन और फिटनेस नहीं था। गाड़ी पूरी तरह से जर्जर हो चुकी थी, फिर भी स्कूल वाले उसका इस्तेमाल कर रहे थे। 20 जनवरी को चालक ने अचानक तेज ब्रेक लगाई तो चलती गाड़ी का दरवाजा खुल गया और कक्षा 2 में पढ़ने वाला समर सड़क पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। पूरी खबर पढ़ें अब वो खबर जो हटकर है 14. नालंदा में पोल पर चढ़ा युवक, बोला- ठंड लग रही थी नालंदा में एक युवक 132 केवी हाईटेंशन लाइन के पोल पर चढ़ गया है। सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। घटना हिलसा थाना क्षेत्र के कामता हॉल्ट के पास की है। युवक उच्च दबाव वाली बिजली लाइन पर करीब ढाई घंटे कर बैठा रहा। वह कुछ बोल नहीं रहा था, सिर्फ हाथों से इशारे कर रहा था। स्थानीय लोग और पुलिस टीम को उसे नीचे उतारने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। पूरी खबर पढ़ें अब चलते-चलते एक नजर कल के मौसम पर 15. कल बिहार में मौसम सामान्य बना रहेगा बिहार में कल यानी मंगलवार को मौसम सामान्य बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार सुबह और रात में हल्की ठंड का असर रहेगा। वहीं दिन में धूप निकलने से तापमान में मामूली बढ़ोतरी होगी।
मोतिहारी में घर में सो रही ग्रेजुएशन की छात्रा पर एसिड अटैक का मामला सामने आया है। छात्रा का चेहरा गंभीर रूप से झुलस गया है। घायल युवती का इलाज मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार उसकी स्थिर गंभीर बनी हुई है। घटना पताही थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने पीड़िता के बयान पर FIR दर्ज की है। इसके बाद लगातार छापेमारी कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। अब सिलसिलेवार तरीके से जानिए पूरा घटनाक्रम पहले घटना से जुड़ी 3 तस्वीरें... तेज जलन पर चीखने लगी तो पड़ोसी जुटे पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि रात में अपनी मां के साथ घर के अंदर सो रही थी। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने दरवाजा खोला और घर में घुस गया। इसके बाद लाइट बंद कर दी। कुछ समझ पाती, तब तक हमलावर ने चेहरे पर एसिड फेंक दिया। तेज से जलन होने पर हम चिल्लाने लगे तो मां जाग गई। तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुका था। शोर सुनकर पड़ोसी जुट गए और मुझे आनन-फानन में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज कर रहे डॉक्टर ने पुलिस को दी सूचना घटना की गंभीरता को देखते हुए इलाज कर रहे डॉक्टर ने छतौनी थाने की पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और घायल युवती से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान पीड़िता ने बताया कि चाचा से पुराना पारिवारिक विवाद चल रहा है। उसने अपने चाचा के मामा के बेटे प्रियांशु पर एसिड अटैक करने का आरोप लगाया है। प्रियांशु मैसेज कर बातचीत का दबाव बनाता था पीड़िता के अनुसार, आरोपी प्रियांशु हमें लगातार मैसेज कर बातचीत करने का दबाव बनाता था। पहले हम उससे बात करने से इनकार कर दिए, लेकिन लगातार दबाव के कारण कुछ समय तक बातचीत की। इसके बाद दोबारा दूरी बना ली और संपर्क तोड़ दिया तो आरोपी वो नाराज हो गया और बदले की भावना से इस घटना को अंजाम दिया। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज SP स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पीड़िता के बयान पर FIR दर्ज की गई है। इसके साथ ही आरोपी प्रियांशु को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
रोहतक के राजीव गांधी खेल परिसर में 77वें गणतंत्र दिवस पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन आज किया जाएगा, जिसमें प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। मंत्री अरविंद शर्मा तिरंगा झंडा फहराएंगे। इससे पूर्व एमडीयू स्थित राज्य स्तरीय युद्ध स्मारक पर शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में 8 परेड की टुकड़ियां शानदार मार्च पास्ट करेंगी। वहीं मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों के 1700 विद्यार्थी सामूहिक शारीरिक अभ्यास का प्रदर्शन करेंगे। गणतंत्र दिवस समारोह में इन स्कूलों की रहेंगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गुरुकुल लाढोत के विद्यार्थियों द्वारा मलखंब की प्रस्तुति, मॉडल स्कूल द्वारा समूह नृत्य, जेड ग्लोबल स्कूल द्वारा आई एम द फ्लेम समूह नृत्य, स्वामी नित्यानंद पब्लिक स्कूल द्वारा बैसाखी आधारित पंजाबी गिद्दा प्रस्तुत करेंगे। वहीं, पठानिया पब्लिक स्कूल द्वारा नृत्य व जिम्नास्टिक, पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मॉडल टाउन द्वारा हरियाणवीं लोक नृत्य, आयुष विभाग द्वारा सूर्य नमस्कार किया जाएगा। उपमंडल स्तर पर आयोजित होंगे गणतंत्र दिवस समारोहजिला स्तरीय समारोह के अलावा 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांपला व महम में उपमंडल स्तरीय समारोह आयोजित किए जाएंगे। महम में चरखी दादरी के विधायक सुनील सतपाल सांगवान बतौर मुख्यातिथि ध्वज फहराएंगे। सांपला में आयोजित होने वाले उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजू हुड्डा बतौर मुख्यातिथि तिरंगा फहराएंगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखेगी देश की झलकगणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान पूरे देश की संस्कृतियों की झलक देखने को मिलेगी। हर प्रांत के लोक नृत्य को एक ही प्रस्तुति में पिरोया जाएगा, जो देखते ही बनेगा। वहीं, हरियाणवी नृत्य द्वारा मौजूद दर्शकों को झूमने पर विवश किया जाएगा। परेड में ये टुकड़ियां लेंगी हिस्सागणतंत्र दिवस पर परेड में आईपीएस रविंद्र कुमार परेड का नेतृत्व करेंगे। उनके पीछे हरियाणा पुलिस, एनसीसी, स्काउट्स, प्रजातंत्र के प्रहरी सहित अन्य टुकड़ियां भाग लेंगी। जिला में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले विभागीय अधिकारियों तथा कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा।
भारत 26 जनवरी को 77वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड में इस बार कई बदलाव नजर आएंगे। इनमें कुछ इतिहास में पहली बार हैं। पहली बार दो चीफ गेस्ट हैं। CRPF की पुरुष रेजिमेंट का नेतृत्व महिला अधिकारी करेंगी। सेना के युद्ध का लाइव डिस्प्ले और पशुओं की परेड भी है।
यमुनानगर में आज 77वां जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया जाएगा। जिला प्रशासन ने समारोह को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, वहीं सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं। जिला स्तरीय मुख्य समारोह तेजली खेल परिसर में सुबह 10 बजे आयोजित होगा, जहां हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। वे परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। इससे पूर्व मंत्री अनिल विज पुलिस लाइन जगाधरी स्थित शहीदी स्मारक पर पहुंचकर शहीदों को नमन करेंगे। डीएसपी पूजा करेंगी परेड का नेतृत्व उपायुक्त प्रीति ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य और अनुशासित ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। अतिरिक्त उपायुक्त नवीन आहूजा के अनुसार परेड का नेतृत्व डीएसपी पूजा करेंगी। परेड में पुरुष पुलिस टुकड़ी का नेतृत्व पीएसआई अजय कुमार, महिला पुलिस टुकड़ी का नेतृत्व पीएसआई रुचि, गृह रक्षी दल का नेतृत्व एसआई अभिषेक करेंगे। इसके अलावा एनसीसी लड़कों की टुकड़ी का नेतृत्व सीनियर अंडर ऑफिसर विनीत कुमार, एनसीसी लड़कियों की टुकड़ी का नेतृत्व सीनियर अंडर ऑफिसर भूमि, भारत स्काउट टुकड़ी का नेतृत्व कुमार गगन, भारत स्काउट गाइड (लड़कियां) का नेतृत्व कुमारी शिवानी, प्रजातंत्र के प्रहरी टुकड़ी का नेतृत्व कुमारी हंसिका करेंगी। स्वतंत्रता सेनानियों और युद्ध वीरांगनाओं को किया जाएगा सम्मानित समारोह में गुर्जर कन्या विद्या मंदिर देवधर का बैंड आकर्षण का केंद्र रहेगा, जिसका नेतृत्व कुमारी जानवी करेंगी। समारोह के दौरान जिले के स्वतंत्रता सेनानियों और युद्ध वीरांगनाओं को सम्मानित किया जाएगा, साथ ही सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को भी सम्मान प्रदान किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी रंगारंग प्रस्तुतियां देंगे। डीपी मदन लाल के नेतृत्व में मास पीटी और डंबल शो आयोजित होंगे। मुकुंद पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सूर्य नमस्कार और योग प्रदर्शन, नेशनल पब्लिक स्कूल द्वारा ‘अनेकता में एकता’ थीम पर प्रस्तुति, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुरानी सब्जी मंडी द्वारा हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। सरकारी विभागों दर्शाई जाएंगी झांकियां इसके साथ-साथ होली मदर पब्लिक स्कूल द्वारा देशभक्ति पर आधारित कोरियोग्राफी, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जगाधरी द्वारा गिद्दा और गुर्जर कन्या विद्या मंदिर देवधर द्वारा देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता पर आधारित नाटक मंचन किया जाएगा। वहीं विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों को दर्शाती झांकियां भी प्रस्तुत की जाएंगी, जो आमजन को योजनाओं की जानकारी देंगी।
केंद्र सरकार ने 25 जनवरी की शाम पद्म सम्मान की घोषणा की। देश की 113 हस्तियों को पद्मश्री से सम्मानित किया गया है। ये वह लोग हैं जो बिना किसी शोर-शराबे के अपने-अपने क्षेत्रों में सालों से बेहतरीन काम कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के भगवानदास रैकवार ने अपनी जवानी बुंदेली युद्ध कौशल को संरक्षित करने में बिता दी। छत्तीसगढ़ की बुधरी ताती 15 साल की उम्र से समाज सेवी में जुटी हैं। इसके चलते उन्होंने शादी भी नहीं की। खबर में जानिए देश के इन्हीं गुमनाम नायकों के बारे में… मध्य प्रदेश के दो पद्मश्री राजस्थान के दो पद्मश्री उत्तर प्रदेश के दो पद्मश्री बिहार के तीन पद्मश्री छत्तीसगढ़ के तीन पद्मश्री महाराष्ट्र के भिखल्या को पद्मश्री सम्मान पद्म सम्मान 2026: धर्मेन्द्र को पद्म विभूषण, रोहित शर्मा को पद्मश्री सम्मान:शिबू सोरेन-अलका याग्निक को पद्म भूषण, 131 हस्तियों को पद्म पुरस्कार का ऐलान केंद्र सरकार ने 25 जनवरी को 2026 के लिए 131 पद्म पुरस्कारों का ऐलान किया। इनमें 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्मश्री शामिल हैं। दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र को पद्म विभूषण, झारखंड के पूर्व सीएम दिवंगत नेता शिबू सोरेन और बॉलीवुड सिंगर अलका याग्निक को पद्म भूषण दिया जाएगा। एक्टर आर माधवन, क्रिकेटर रोहित शर्मा, पैरा एथलीट प्रवीण कुमार, महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और हॉकी प्लेयर सविता पूनिया को पद्मश्री से सम्मानित किया जाएगा। पद्म पुरस्कार विजेताओं में से 19 महिलाएं हैं। इनमें 6 विदेशी/NRI/PIO/OCI कैटेगरी के लोग भी हैं। 16 हस्तियां ऐसी हैं, जिन्हें मरणोपरांत पुरस्कार दिए जा रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें… …………………………….. गणतंत्र दिवस से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला को अशोक चक्र: सेना के 3 अफसरों को कीर्ति चक्र, 13 को शौर्य चक्र; 982 पुलिस कर्मियों को सेवा मेडल गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले रविवार को केंद्र सरकार ने गैलेंट्री अवॉर्ड्स और सर्विस मेडल की घोषणा की। एस्ट्रोनॉट और एयरफोर्स में ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अशोक चक्र से सम्मानित किया जाएगा। वहीं तीन अधिकारियों को कीर्ति चक्र और 13 को शौर्य चक्र दिया जाएगा। इस बार पुलिस, फायर ब्रिगेड, होम गार्ड, सिविल डिफेंस और करेक्शनल सर्विस से जुड़े 982 कर्मियों को बेहतरीन (उत्कृष्ट) सेवा के लिए सम्मानित किया जाएगा। इनमें 125 वीरता पदक (गैलेंट्री मेडल्स) भी शामिल हैं। पूरी खबर पढ़ें…
भारत सरकार ने पद्म पुरस्कार-2026 की घोषणा कर दी है। भगवानदास रैकवार (83) को अखाड़ा संस्कृति की प्राचीनतम युद्ध शैली (अनसंग हीरोज कैटेगरी) के लिए पद्मश्री के लिए चुना गया है। भगवानदास मकरोनिया इलाके के रजाखेड़ी में अपनी बेटी के घर रह रहे हैं। सम्मान की घोषणा होते ही परिवार में खुशी का माहौल है। परिचित बधाइयां देने पहुंच रहे हैं। सागर में चार साल में दूसरा पद्मश्री अवार्ड मिला है। दैनिक भास्कर ने भगवानदास रैकवार से बात की...उन्होंने बताया कि सागर में जहां हम रहते थे। पास में ही अखाड़ा था, वहां पर गुरु रामचरण रावत अखाड़े का प्रशिक्षण देते थे। बचपन से ही अखाड़ा देखते आ रहा था। करीब 16-17 साल की उम्र में परिवार और गुरु के कहने पर अखाड़ा खेलना शुरू किया। लेकिन उसके बाद अखाड़े को मैंने अपना जीवन बना लिया। पूरी आत्मा के साथ अखाड़ा सीखा। ट्रेंड होने के बाद बेटियों को प्रशिक्षण देना शुरू किया। उन्होंने कहा यह मेरा सम्मान नहीं, कला का सम्मान है। मेरे जीवन का उद्देश्य इस सम्मान के साथ पूरा हुआ। 16 साल की उम्र से अखाड़ा सीखना शुरू कियाभगवानदास रैकवार ने 16 साल की उम्र से अखाड़ा सीखना शुरू किया था। उन्होंने बताया कि परिवार और गुरु लगा मुझे अखाड़ा खेलने के लिए प्रोसाहित करते थे। मैं भी अखाड़े के मैदान में कूद गया। जिसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसमें विशेष कला यह थी कि मैं लाठी से किसी भी व्यक्ति को बांध देता था। समय कम पड़ा तो बैंक की नौकरी से दिया था त्याग पत्र भगवानदास रैकवार सागर में ही सरकारी बैंक में नौकरी करते थे। अखाड़े में आने और प्रशिक्षण देने के लिए उन्हें अक्सर कई राज्यों में जाना पड़ता था। वे नौकरी के साथ अखाड़े को समय नहीं दे पा रहे थे। समय कम पड़ने पर उन्होंने निर्णय लिया कि वे नौकरी छोड़ेंगे और वर्ष 1998 में बैंक की नौकरी से त्यागपत्र दे दिया था। जिसके बाद वह पूरा समय अखाड़े में देते थे। देशभर में बेटियों को दिया प्रशिक्षण अखाड़ा (पारंपरिक मार्शल आर्ट्स) का प्रशिक्षण देने के लिए भगवानदास रैकवार देशभर में जाते थे। उन्होंने इस दौरान बेटियों को प्रशिक्षण देकर आत्मरक्षा के लिए सशक्त बनाया। उन्होंने बताया कि रसिया, हिमाचल प्रदेश, हैदराबाद, जयपुर, लखनऊ, उत्तरप्रदेश, नागपुर, मुंबई समेत स्थानों पर प्रशिक्षण देने के लिए गए हैं। पिताजी लाठी से लोगों को बांध देते थेबेटे राजकुमार रैकवार ने बताया कि पिता भगवानदास के शिष्य पूरे देश में फैले हुए हैं। उन्होंने बुंदेली शैली में शस्त्र युद्ध लोगों को सिखाया है। उनकी एक शैली थी बंदिश। इस शैली वह रस्सी, तार की तरह किसी भी व्यक्ति को लट्ठ से बांध देते थे। वह तब तक नहीं छूट पाता था, तब तक वह स्वयं न खोले। यदि वह कोशिश करता था तो शरीर को नुकसान होता था। उन्होंने सीमित संसाधनों के बावजूद कभी अपने लक्ष्य से समझौता नहीं किया। जीवन भर बुंदेली मार्शल आर्ट और संस्कृति को जीवित रखने का कार्य किया। उन्होंने कई पीढ़ियों को अखाड़ा कला का प्रशिक्षण दिया। बुंदेलखंड की पारंपरिक विरासत को नई पहचान दिलाई। पद्मश्री सम्मान की घोषणा के बाद सागर शहर समेत पूरे बुंदेलखंड में खुशी और गर्व का माहौल है। चार साल पहले रामसहाय पांडे को मिला था पद्मश्रीसागर में पिछले चार सालों में यह दूसरा पद्मश्री अवॉर्ड मिला है। इससे पहले वर्ष 2022 में सागर के कनेरादेव में रहने वाले 94 वर्षीय रामसहाय पांडे को पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। उन्हें यह सम्मान बुंदेली राई नृत्य के लिए दिया गया था। हालांकि पिछले साल पद्मश्री रामसहाय पांडे का निधन हो गया है।
नूंह में मुख्यमंत्री नायब सैनी की 'नशे के खिलाफ खेल' मुहिम के तहत आयोजित 3 दिवसीय 'खेलो मेवात' टूर्नामेंट विवादों में घिर गया है। नगीना खंड में आयोजित इस प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी पर रस्साकशी (Tug of War) मैच में नियमों को ताक पर रखकर एकतरफा फैसला सुनाने के गंभीर आरोप लगे हैं। इस विवाद के बाद अब पूरे आयोजन की पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। रस्साकशी मैच से शुरू हुआ विवाद पूरा मामला 21 जनवरी को तावडू खंड के गांव पढ़ेनी और नूंह खंड के गांव फिरोजपुर नमक की टीमों के बीच हुए मुकाबले का है। पढ़ेनी टीम के कोच सूबे सिंह का आरोप है कि मैच के दौरान नोडल अधिकारी व रेफरी मनोज ने नियमों का उल्लंघन किया। कोच के अनुसार, उनकी टीम बेहतर प्रदर्शन कर रही थी, लेकिन अधिकारी ने पक्षपातपूर्ण तरीके से विपक्षी टीम को विजेता घोषित कर दिया। सरपंच ने सौंपी डीसी को शिकायत मामला तूल पकड़ने के बाद पढ़ेनी गांव के सरपंच अरशद हुसैन ने जिला उपायुक्त (DC) को औपचारिक शिकायत पत्र सौंपा है। सरपंच ने मांग की है कि इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाए और नियमों के साथ खिलवाड़ करने वाले अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए। हस्ताक्षर रहित नतीजों ने बढ़ाई शंका टूर्नामेंट की विश्वसनीयता पर सवाल तब और गहरा गए जब यह जानकारी सामने आई कि नतीजों की सूची पहले जिला खेल अधिकारी को बिना हस्ताक्षर के भेजी गई थी। अगले दिन आनन-फानन में इन पर औपचारिक हस्ताक्षर किए गए। खेल जगत से जुड़े लोग इसे प्रशासन की बड़ी लापरवाही और परिणामों में फेरबदल की कोशिश के रूप में देख रहे हैं। अधिकारियों के विरोधाभासी बयान जांच पर टिकी निगाहें 'खेलो मेवात' का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर कर खेलों की ओर मोड़ना था, लेकिन आयोजन में पारदर्शिता की कमी ने खिलाड़ियों के उत्साह पर पानी फेर दिया है। अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन इस शिकायत पर क्या कार्रवाई करता है।
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से फरवरी में मल्लयुद्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस साल इस प्रतियोगिता का नाम 'दंगल' रखा गया है। दो दिवसीय यह प्रतियोगिता 14 और 15 फरवरी को संभावित है। इस बार दंगल का आयोजन जमुई के एसके सिंह स्टेडियम में किया जाएगा। इसमें प्रथम आने वाले को 1 लाख रुपए, दूसरे स्थान पर रहने वाले को 50 हजार और तीसरे स्थान वाले को 25 हज़ार रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ऑनलाइन होगी एंट्री बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने कहा कि, इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए एंट्री ऑनलाइन होगी। इसके लिए पोर्टल खोला जाएगा जिसमें लिंक के माध्यम से खिलाड़ी उसमें रजिस्टर कर सकते हैं। वेट कैटेगरी के अनुसार खिलाड़ी अपना एंट्री डाल सकते हैं। खासबात यह है कि हर खिलाड़ी को ऑनलाइन ही पता चल जाएगा कि उनका मुकाबला किस खिलाड़ी के साथ होगा, ताकि पारदर्शिता के साथ मल्लयुद्ध प्रतियोगिता का आयोजन हो। लड़कों के 4 और लड़कियों के 3 वेट कैटेगरी में होगी प्रतियोगिता रवीन्द्रण शंकरण ने आगे बताया कि, हर साल बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से मल्लयुद्ध का कार्यक्रम किया जाता है। मेरा आग्रह है कि बिहार में जितने भी मल्लयुद्ध के अखाड़े हैं, जैसे बेतिया बगहा से लेकर गया और बक्सर से लेकर मुंगेर भागलपुर तक, सभी इस कार्यक्रम में भाग लें। इस प्रतियोगिता का आयोजन लड़कों के लिए चार वेट कैटेगरी में और लड़कियों के लिए तीन वेट कैटेगरी में होगा। इस प्रतियोगिता की तारीख अभी तय नहीं की गई है, लेकिन 14 और 15 फरवरी को यह संभावित है।
युद्धक्षेत्र में बढ़त हासिल करने में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक स्पेक्ट्रम निभाएगा अहम भूमिका : एक्सपर्ट्स
नई दिल्ली, 18 जनवरी (आईएएनएस)। इलेक्ट्रोमैग्नेटिक स्पेक्ट्रम, पारंपरिक युद्धक्षेत्र के साथ-साथ युद्ध का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र बनकर उभरा है और 'सेंस, सिक्योर एंड स्ट्राइक' का एसएसएस मंत्र इलेक्ट्रोमैग्नेटिक स्पेक्ट्रम में बढ़त हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह जानकारी एक्सपर्ट्स की ओर से दी गई।
एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़ की '120 बहादुर' को लेकर चर्चा अब अपने सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच चुकी है। फिल्म ट्रेलर ने पूरी तरह से रोमांच और प्रेरणा का सही मिश्रण पेश किया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बलिदान दिवस पर मेजर शैतान सिंह ...
War 2 रिव्यू: लचर स्क्रिप्ट और निर्देशन के कारण रितिक और एनटीआर हारे युद्ध, पढ़ें पूरी समीक्षा
रितिक रोशन और एनटीआर स्टारर War 2 ‘स्पाई यूनिवर्स’ की बड़ी पेशकश मानी जा रही थी, लेकिन कमजोर स्क्रिप्ट और औसत निर्देशन ने इसे निराशाजनक बना दिया। शानदार एक्शन सीक्वेंस और एनटीआर के दमदार परफॉर्मेंस के बावजूद फिल्म का सेकंड हाफ बिखर गया। कहानी में ...
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी खूबसूरती से हर किसी का दिल जीत लेती हैं। उर्वशी ने बेहद ही कम समय में एक अलग मुकाम हासिल किया है। वह दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों के साथ 'मिलने और अभिवादन' के क्षणों में संलग्न रहती है। ऐसा ही एक क्षण था जब ...
सलमान खान की सिकंदर के आखिरी गाने में दिखेगा जबरदस्त जलवा, तुर्की से बुलाए गए 500 डांसर्स!
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की 'सिकंदर' इस साल की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके एक्शन-पैक्ड टीजर ने इसकी भव्य एंट्री के लिए एकदम परफेक्ट माहौल तैयार कर दिया है। भव्य पैमाने पर बनाई गई इस फिल्म में ...
केसरी वीर के लिए सूरज पंचोली ने की कड़ी ट्रेनिंग, ऐसे सीखा युद्ध कौशल
बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली अपनी पहली बायोपिक में वीर हामीरजी गोहिल के ऐतिहासिक किरदार को जीवंत करने जा रहे हैं। सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और सूरज पंचोली अभिनीत फिल्म 'केसरी वीर : लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ' का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है। सोमनाथ मंदिर की ...
फरहान अख्तर लेकर आ रहे भारत-चीन युद्ध पर आधारित फिल्म 120 बहादुर, निभाएंगे मेजर शैतान सिंह का रोल
Movie 120 Bahadur : रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट, ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज के साथ मिलकर '120 बहादुर' को पेश करने के लिए उत्साहित हैं। यह फिल्म मेजर शैतान सिंह (पीवीसी) और चार्ली कंपनी, 13 कुमाऊं रेजिमेंट के सैनिकों की कहानी कहती ...
Adil Hussain: दुनियाभर में इन दिनों पेरिस ओलंपिक 2024 की धूम मची हुई है। पेरिस ओलंपिक में दुनियाभर के खिलाड़ियों ने भाग लिया है। भारत के कई खिलाड़ी भी इसमें हिस्सा लेने पहुंचे हुए हैं। हाल ही में तुर्की के शूटर यूसुफ डिकेक ने सिल्वर मेडल जीता।
बॉर्डर की 27वीं सालगिरह पर, अभिनेता सनी देओल ने एक घोषणा वीडियो के ज़रिए फ़्रैंचाइज़ी के दूसरे संस्करण की पुष्टि की है। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सनी ने बॉर्डर 2 में अपनी वापसी की आधिकारिक घोषणा करते हुए एक वीडियो शेयर किया और इसे 'भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म' बताया। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ''एक फौजी अपने 27 साल पुराने वादे को पूरा करने के बाद, आ रहा है फिर से। भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म, बॉर्डर 2।'' इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता करेंगे। आगामी युद्ध फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह करेंगे। इसे भी पढ़ें: Bollywood Wrap Up | पति से तकरार के बीच केन्या लौट गई हैं Dalljiet Kaur? शादी को बचाने की कर रही कोशिश सनी द्वारा घोषणा वीडियो शेयर किए जाने के तुरंत बाद, सोशल मीडिया यूज़र्स ने अपनी उत्सुकता व्यक्त करते हुए कमेंट सेक्शन में बाढ़ ला दी। एक यूज़र ने लिखा, ''वाह, यह बहुत बढ़िया घोषणा है सर जी, जय हिंद।'' दूसरे ने लिखा, ''बहुत उत्साहित हूँ।'' तीसरे यूजर ने टिप्पणी की, ''बॉर्डर 2 के लिए बहुत उत्साहित हूं।'' इसे भी पढ़ें: NDA पर इमोशनल बयान, काले सूट में ली मंत्री पद की शपथ और शर्मिला अंदाज, Tripti Dimri की तरह रातों रात भारत के Sensation बन गये Chirag Paswan सनी देओल की अन्य परियोजनाएं उन्हें आखिरी बार अमीषा पटेल के साथ गदर 2 में देखा गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत सफल रही और इसे ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर घोषित किया गया। गदर 2 की सफलता के बाद, सनी ने लाहौर 1947 सहित कई फिल्में साइन कीं, जिसे आमिर खान के प्रोडक्शन बैनर के तहत बनाया जा रहा है। फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया है, जिन्होंने आमिर को कल्ट क्लासिक अंदाज़ अपना अपना (1994) में निर्देशित किया था। View this post on Instagram A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)
Kalki 2898 AD: शुरू हो गया नया युद्ध, पूरे ट्रेलर की अहम कड़ी हैं अमिताभ, प्रभास करेंगे इम्प्रेस
Kalki 2898 AD के ट्रेलर को देखें तो, फिल्म कल्कि 2898 एडी के मेकर्स ने विश्वास दिलाया है कि ये फिल्म लोगों को बांधने में कामयाब होगी. टफ सीक्वेंस, क्लियर एडिटिंग और बैकग्राउंड स्कोर आपका ध्यान खींचते हैं. वीएफएक्स पर भी अच्छा काम किया गया है.
रानीति बालाकोट एंड बियॉन्ड: जिमी शेरगिल की नई सीरीज भारत की आधुनिक युद्ध की ऐतिहासिक कहानी को प्रदर्शित करेगी। जिमी शेरगिल दो मिनट के ट्रेलर की शुरुआत पुलवामा हमले की झलक से होती है। एनएसए प्रमुख की भूमिका निभाने वाले आशीष कहते हैं, ये एक नया रण है या इसे जीतने के लिए एक नई रणनीति की जरूरत है। इसे भी पढ़ें: नक्सलियों के खिलाफ 'ऑपरेशन प्रहार', कमांडर शंकर राव समेत अब तक 79 हुए ढेर, हिट लिस्ट में और भी कई नाम शामिल आगामी वेब शो आधुनिक युद्ध को डिकोड करता है जो केवल भौतिक सीमाओं पर नहीं लड़ा जाता है बल्कि सोशल मीडिया, डिजिटल रणनीति और गुप्त राजनीतिक चालों के क्षेत्र से परे है जो भू-राजनीति को नया आकार देने की शक्ति रखता है। वेब श्रृंखला उन वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है जिन्होंने 2019 में देश को हिलाकर रख दिया था। शो में कुछ हवाई दृश्य, शानदार प्रदर्शन और एक शक्तिशाली कथा है जो युद्ध के मैदान के अंदर और बाहर हर पहलू को चतुराई से पकड़ती है। इसे भी पढ़ें: Biden को सोचना पड़ेगा फिर एक बार, Iran पर प्रहार तो रूस करेगा पलटवार, रक्षा मंत्रायल ने चिट्ठी लिखकर जता दी मंशा आगामी वेब श्रृंखला के बारे में बात करते हुए, जिमी ने कहा: यह मेरे द्वारा अतीत में की गई किसी भी भूमिका से भिन्न है। कम से कम यह कहना चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन भारत की पहली वॉर-रूम केंद्रित वेब-श्रृंखला का हिस्सा बनना बेहद संतोषजनक भी है। वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित जिसने देश को हिलाकर रख दिया। एनएसए प्रमुख के रूप में अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए, आशीष ने कहा, एनएसए प्रमुख की भूमिका निभाना चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन रक्षा बलों के कुछ सदस्यों के साथ बैठकों ने मुझे अपने चरित्र की बारीकियों को समझने में मदद की। तैयारी कार्य और कार्यशालाएं मुझे वापस ले गईं मेरे एनएसडी के दिनों में। संतोष सिंह द्वारा निर्देशित, श्रृंखला का निर्माण स्फीयरओरिजिन्स मल्टीविजन प्राइवेट लिमिटेड के सुंजॉय वाधवा और कॉमल सुंजय डब्ल्यू द्वारा किया गया है। इसमें प्रसन्ना भी हैं। शो का प्रीमियर 25 अप्रैल को JioCinema पर होगा।
दर्शक काफी समय से रैपर बादशाह और हनी सिंह के बीच जुबानी जंग देख रहे हैं। दोनों का रिश्ता सालों से विवादों से भरा रहा है। हालांकि करियर के शुरुआती दिनों में बादशाह और हनी सिंह के बीच अच्छी दोस्ती हुआ करती थी। हालाँकि, ऐसा लगता है कि सफलता और पैसे ने धीरे-धीरे इस दोस्ती को पूरी तरह से खत्म कर दिया। अब दोनों अक्सर एक दूसरे पर तंज कसते नजर आते हैं। हाल ही में हनी सिंह एक होली पार्टी में शामिल हुए, जहां उन्होंने बादशाह के 'पापा कमबैक' वाले कमेंट का करारा जवाब दिया। रैपर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे भी पढ़ें: Punjab Kings के खिलाफ जीत के बाद इंटरनेट पर Virat Kohli का Anushka Sharma के साथ वीडियो कॉल, FLY KISS देते नजर आये खिलाड़ी हनी सिंह ने बादशाह पर किया पलटवार बादशाह कुछ दिनों पहले हनी सिंह पर अपनी टिप्पणी को लेकर चर्चा में थे, जिसमें उन्होंने हनी सिंह की वापसी पर कटाक्ष किया था। अब सिंगर और रैपर हनी सिंह ने एक कमेंट के जरिए बादशाह को करारा जवाब दिया है और कहा है कि उन्हें बादशाह को जवाब देने के लिए मुंह खोलने की जरूरत नहीं है। उनके फैन ही काफी हैं जो हर चीज पर बात कर सकते हैं। उन्होंने अपने गाली वाले अंदाज में अपने फैंस से बात करते हुए बादशाह का जवाब दिया। हनी सिंह को सोमवार को मुंबई में एक होली पार्टी में परफॉर्म करते देखा गया और यहीं उन्होंने बादशाह पर कटाक्ष किया। बिना किसी का नाम लिए उन्होंने कहा, हर कोई कहता है, रिप्लाई करो, रिप्लाई करो... मैं क्या रिप्लाई करूं... आप लोग तो उनके सारे कमेंट्स का बहुत अच्छे से रिप्लाई कर चुके हैं। मुझे मुंह खोलने की जरूरत है। ऐसा नहीं होता है। जैसे ही भीड़ ने उनके लिए तालियां बजाईं, गायक ने कहा, मुझे बोलने की जरूरत नहीं है। आप लोग खुद पागल हैं। हनी सिंह पागल हैं और उनके प्रशंसक भी पागल हैं। इसे भी पढ़ें: Taapsee Pannu के पति Mathias Boe आखिर कौन है? जब सफल भी नहीं थी एक्ट्रेस तब से उन्हें प्यार करते थे बैडमिंटन खिलाड़ी रैपर बादशाह ने क्या कहा? आपको बता दें कि हाल ही में बादशाह ने हनी सिंह पर कमेंट करते हुए कहा था, ''मुझे एक पेन और कागज दो। मैं तुम्हारे लिए एक गिफ्ट लाया हूं। मैं कुछ गाने लिखूंगा और तुम्हें दूंगा। पापा की वापसी तुम्हारे साथ होगी।'' Kalesh Controversy B/w Honey Singh and Badshah (Honey Singh Replied to Badshah) pic.twitter.com/o74t423bgS — Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 25, 2024 Kalesh Between Badshah & Honey Singh Fans on Stage during Live Concert pic.twitter.com/M4VqSqLSc3 — Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 19, 2024
आखिर क्यों Indira Gandhi ने Aandhi मूवी पर लगा दिया था प्रतिबन्ध, आज भी देखने से कतराते हैं लोग
आखिर क्यों Indira Gandhi नेAandhi मूवी पर लगा दिया था प्रतिबन्ध,आज भी देखने से कतराते हैं लोग
'सावरकर' रिव्यू: खोखली, एकतरफा फिल्म में एकमात्र अच्छी चीज है रणदीप हुड्डा का काम
आज के दौर में 'गुमनाम' हो चुके एक स्वतंत्रता नायक की कहानी कहने निकली ये फिल्म, एक अनजान कहानी बताने से ज्यादा अपने हीरो विनायक दामोदर सावरकर को बाकियों के मुकाबले अधिक 'वीर' बताने पर फोकस करने लगती है.
अस्तित्व और बदले के लिएब्रह्मांड में शुरू होने वाला है महायुद्ध, एक्शन और रोमांच से भरपूर हैRebel Moon 2 का धांसू ट्रेलर

