डिजिटल समाचार स्रोत

गहलोत बोले- विपक्ष की बात नहीं मानोगे-सुनोगे तो तकलीफ पाओगे:बिहार में निष्पक्ष चुनाव कैसे होंगे, चुनाव आयोग ने एकतरफा फैसला किया

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने चुनाव आयोग और देश की जांच एजेंसियों पर दबाव में काम करने का आरोप लगाते हुए सवाल उठाए हैं। गहलोत ने बिहार में निष्पक्ष चुनाव होने पर भी संदेह जताया। गहलोत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि देश में लोकतंत्र कमजोर हो रहा है। सरकार ने सब एजेंसियों को दबाव में ले लिया है। जो आज सत्ता में हैं, प्रधानमंत्री हों या इनके नेता हों। उन्हें सोचना चाहिए कि सत्ता पक्ष तभी होता है, जब विपक्ष होता है। विपक्ष की बात नहीं मानोगे नहीं सुनोगे तो देश भी तकलीफ पाएगा। आप भी तकलीफ पाओगे। गहलोत जयपुर में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। गहलोत ने कहा- चुनाव आयोग ने बिहार में एक नया शिगूफा छोड़ दिया, मैं खुद पटना जा कर आया हूं। इसका परसों वहां बहुत भारी रिएक्शन है। मेरे ड्राइवर कह रहे थे साहब कि आप बताइए मेरे से मां बाप से डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट मांग रहे हैं। मैं कहां से लेकर आऊंगा? इनकी प्रोसेस से लाखों लोग वंचित रह सकते हैं। ये स्थिति बन गई है। कैसे डेमोक्रेसी रहेगी। बिहार में चुनाव निष्पक्ष कैसे होंगे बता दीजिए। चुनाव आयोग किसके कहने से यह सब लेकर आया। कोई नया नीतिगत फैसला करते हैं तो विपक्ष को भी इन्वॉल्व किया जाता है। आप एकतरफा फैसला कर रहे हैं , बहुत ही चिंताजनक स्थिति है। ज्युडिशियरी, चुनाव आयोग दबाव में हो वहां किस लोकतंत्र की बात कर रहे गहलोत ने कहा- आप सोच सकते हो कि देश कहा जा रहा है, सब दबाव में काम कर रहे हैं। इनकम टैक्स, ईडी, सीबीआई ये तीनों संस्थाएं दबाव में हैं। ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई, इनकी जो भूमिका है, वो देशहित में है। लेकिन जो दबाव में इनको लिया गया है। इससे विपक्षी पार्टियों के नेताओं के साथ अन्याय हो रहा है। वो जगजाहिर है। गहलोत ने कहा- संसद में जवाब आया है। 193 केसेज इन्होंने किए हैं। केवल दो प्रूव कर पाए हैं। मतलब एक प्रतिशत। कितना तंग किया होगा लोगों को। उनके परिवार वालों पर क्या बीती होगी? जिस मुल्क में ये स्थिति चल रही हो, दबाव में ज्युडिशियरी, इलेक्शन कमीशन और ब्यूरोक्रेसी हो। कैसे डेमोक्रेसी की बात वो करते हैं? डेमोक्रेसी कमजोर होती जा रही है। ये हित में नहीं है। सोचने वाली बात है। कांग्रेस नेताओं के साथ चुनाव आयोग का व्यवहार निंदनीय गहलोत ने कहा- मैं लंबे अरसे से कह रहा हूं कि देश किस दिशा में जा रहा है, किस दिशा में जाएगा, उसका नमूना ये है। चुनाव आयोग में कांग्रेस नेताओं के साथ जो व्यवहार किया गया है। ऐसा आजादी के बाद कभी नहीं हुआ। कोई भी चुनाव आयोग का प्रमुख रहा हो या मेंबर रहा हो। ऐसा व्यवहार पहले नहीं किया। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मैने कभी सुना ही नहीं, हम लोग भी कई बार गए हैं। हमने भी कई ऐसी बातें कहीं होंगी। उससे हो सकता है ईसीआई प्रमुख को या मेंबर को अच्छा नहीं लगा होगा। तब भी उनका व्यवहार बड़ा शालीनता से होता था। यह उनकी ड्यूटी भी है कि कोई नागरिक है, देश का मतदाता कोई भी है, किसी दल का नेता है। उसको धैर्य से सुनें और निष्पक्ष फैसला करें। राहुल गांधी के सवालों को जवाब नहीं दिया, उन्हें आर्टिकल लिखना पड़ा गहलोत ने कहा- बहुत बड़ी ड्यूटी है, इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया किसे कहते हैं, जिसके ऊपर पूरा चुनाव डिपेंड करता है। बहुत बड़ी संस्था है। बहुत क्रेडिबल संस्था है। उसके बारे में जो कल परसों से सुन रहे हैं। जो व्यवहार किया गया है, वो बहुत ही अशोभनीय है। इसकी किन शब्दों में आलोचना करूं मेरी समझ नहीं आ रहा है। गहलोत ने कहा- पहले भी राहुल गांधी ने महाराष्ट्र को लेकर कई सवाल उठाए थे। उसका भी ये लोग प्रॉपर जवाब नहीं दे पाए। उनको आर्टिकल लिखना पड़ा, उसका कोई जवाब नहीं तो ये व्यवहार इलेक्शन कमीशन के पार्ट पर किसी भी ढंग से उचित नहीं कहा जा सकता। मेरे ख्याल से इसका रिएक्शन पूरे देश के अंदर है और बहुत भयंकर रिएक्शन है। भजनलाल सरकार के जुमले पर आरएसएस, बीजेपी नेता हंस रहे पांच साल बनाम डेढ़ साल के सीएम भजनलाल के बयान पर गहलोत ने कहा कि ये तो बीजेपी वाले खुद ही हंस रहे होंगे। उनका पांच साल बनाम डेढ़ साल का जुमला है, उस पर मैं समझता हूं आरएसएस वाले और बीजेपी के इंटेलेक्चुअल लोग हैं , जो राजनीति को समझते हैं, वे ह सब मन में हंस रहे होंगे कि बोल क्या रहे हैं? मेरा यह मानना है, वे खुद हंस रहे होंगे मैं क्या कमेंट करूं? मैं तो कमेंट कर चुका हूं कि यह बात कह कर बहुत बड़ा साहस दिखाया है, हिम्मत की बात है कि पांच साल बनाम डेढ़ साल, वह भी भजनलाल सरकार के इससे बड़ी बात क्या हो सकती है?

दैनिक भास्कर 4 Jul 2025 1:20 pm

अनुप्रिया पटेल ने पति के 'पर' कतरे!:राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पद से हटाया, आशीष के साथ ब्राह्मण चेहरे माता बदल तिवारी भी बने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

अपना दल (एस) की राजनीति में इन दिनों भारी उथल-पुथल मची है। बागियों द्वारा हाल ही में बनाए गए 'अपना मोर्चा' के आरोपों के बाद गुरुवार देर रात पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बड़ा कदम उठाते हुए पति आशीष पटेल को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पद से हटा दिया। अनुप्रिया ने आशीष पटेल को हटाकर सिर्फ उन्हें उपाध्यक्ष नहीं बनाया, बल्कि एक और नाम जोड़कर संगठन में संतुलन साधने की कोशिश भी की है। जौनपुर के वरिष्ठ नेता माता बदल तिवारी को भी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति पूर्वांचल में पार्टी के परंपरागत ब्राह्मण वोट बैंक को साधने की रणनीति मानी जा रही है। अनुप्रिया पटेल के इस निर्णय को भले ही संगठनात्मक सुधार का नाम दिया जा रहा हो, लेकिन इसके सियासी मायने बहुत गहरे हैं। ये पार्टी के अंदर चल रहे संघर्ष का भी परिणाम बताया जा रहा है। पार्टी को छोड़कर जा रहे नेताओं को रोकने की एक रणनीति भी बताई जा रही है। आठ पदाधिकारी किए गए घोषित अनुप्रिया पटेल की मंजूरी के बाद पार्टी के राष्ट्रीय सचिव (मुख्यालय) मुन्नार प्रजापति की ओर से जारी सूची में आशीष पटेल के अलावा माता बदल तिवारी को भी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है। जबकि केके पटेल को राष्ट्रीय महासचिव, राकेश यादव, अल्का पटेल और पप्पू माली को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है। वहीं, डॉ. अमित पटेल और रेखा वर्मा को भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्य नामित किया गया है। लेकिन सबसे अधिक चर्चा आशीष पटेल के घटाए गए कद की हो रही है। टॉप से थर्ड पोजिशन तक की गिरावट आशीष पटेल 2018 में जब विधान परिषद सदस्य बने, तो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। 2017 के विधानसभा चुनाव में अपना दल में राजनीतिक द्वंद्व चल रहा था। तब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जवाहर लाल पटेल थे। उस समय आशीष पटेल नौकरी में थे। बाद में नौकरी छोड़कर वे भी राजनीति में सक्रिय हुए। चित्रकूट के रहने वाले आशीष पटेल वर्तमान में यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री है। इसके अलावा वे अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के पति भी हैं। ऐसे में उनका कद घटाया जाना राजनीतिक चर्चा का विषय बन चुका है। कभी पार्टी में नंबर दो की हैसियत रखने वाले आशीष पटेल अब नंबर तीन की पोजिशन पर भेज दिए गए हैं। नई राष्ट्रीय टीम की सूची में उनका नाम दूसरे उपाध्यक्ष माता बदल तिवारी के बाद रखा गया है। जौनपुर के रहने वाले माता बदल तिवारी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में शामिल हैं। वाराणसी की रेखा वर्मा को कार्यकारिणी सदस्य और मेरठ की अल्का पटेल को राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बागियों का दबाव या अंदरूनी असंतोष? सियासी हलकों में अनुप्रिया के इस फैसले के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह फैसला उन्होंने पार्टी की अंदरूनी असंतोष को शांत करने के लिए लिया है? क्योंकि महज दो दिन पहले ही हेमंत चौधरी और ब्रजेंद्र प्रताप सिंह जैसे पुराने नेताओं ने ‘अपना मोर्चा’ बना लिया है। इस मोर्चा का आरोप था कि अपना दल (एस) को छोड़ दें, तो देश में कोई दूसरी ऐसी पार्टी नहीं, जिसमें पत्नी राष्ट्रीय अध्यक्ष और पति कार्यकारी अध्यक्ष हो। पार्टी संविधान के अनुसार भी राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष तब बनाया जाता है, जब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष न चुना गया हो। राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुने जाने के बाद ही ये पद स्वतः: समाप्त माना जाता है, लेकिन आशीष पटेल इस पर लंबे समय तक बने रहे और पार्टी में अपनी हैसियत नंबर दो का रखा। लगातार घट रहा कद, राष्ट्रीय अध्यक्ष से उपाध्यक्ष का सफर आशीष पटेल 2018 में जब एमएलसी के प्रत्याशी थे, तो उन्होंने अपना नामांकन राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते हुए किया था। 2017 में यूपी विधानसभा में जब चुनाव हुए, तब अपना दल के भीतर द्वंद्व चल रहा था। बाद में अपना दल (एस) बना और जवाहरलाल पटेल इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए गए। उस समय आशीष पटेल तब नौकरी में थे। बाद में नौकरी छोड़कर वे सियासत में सक्रिय हुए और सीधे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए। जब अनुप्रिया पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनी गईं तो वे कार्यकारी अध्यक्ष बन गए। पति–पत्नी के महत्वपूर्ण पदों पर काबिज होने और दोनों के मंत्री होने के चलते कार्यकर्ताओं में साफ संदेश था कि यहां भी परिवारवाद ही चल रहा है। आशीष पटेल की जैसे–जैसे सक्रियता बढ़ती गई, पार्टी में अंसतोष भी गहराता गया। अपना दल (एस) के वफादार और पुराने नेता एक–एक कर पार्टी छोड़ते गए। जिस मीरजापुर से अनुप्रिया पटेल ने 2014 और 2019 में बड़ी जीत दर्ज की थी। वहां से 2024 में जीत दर्ज करने में पसीने छूट गए। बड़ी मुश्किल से वह अपनी सीट बचा पाईं थीं। मिशन 2027 की तैयारी या सियासी डैमेज कंट्रोल? अपना दल (एस) ने नई राष्ट्रीय टीम की घोषणा लोकसभा चुनाव और मिशन 2027 की रणनीति को मजबूती देने के लिए की है। लेकिन जिस तरह सबसे बड़ा चेहरा आशीष पटेल के पर कतरे गए, उससे यह स्पष्ट है कि यह महज संगठनात्मक बदलाव नहीं, डैमेज कंट्रोल भी है। अपना दल (एस) में लंबे समय से यह चर्चा थी कि संगठन पर एक परिवार का शिकंजा है। बागी विधायकों ने भी सीधे तौर पर आरोप लगाए थे कि पार्टी में लोकतंत्र खत्म हो चुका है। ऐसे में अनुप्रिया का यह कदम पार्टी के भीतर ‘लोकतांत्रिक संतुलन’ की वापसी के तौर पर देखा जा रहा है। लेकिन सवाल है कि क्या यह दिखावटी सुधार है या वाकई पार्टी के अंदर बयार बदल रही है? आशीष पटेल एक तरफ लगातार बोल रहे हैं कि उनकी पार्टी को समाप्त करने के लिए 1700 करोड़ खर्च किया जा रहा है। कभी कहते हैं कि एसटीएफ उनके पीछे पड़ी है। कभी कहते हैं कि सूचना विभाग पीछे पड़ा है। उनकी पत्नी अनुप्रिया की बहन पल्लवी पटेल तक उन पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगा चुकी हैं। कुर्मी समाज में ये भी संदेश गया कि उन्हें पति–पत्नी मिलकर सिर्फ वोट बैंक के तौर पर छल रहे हैं। आशीष पटेल योगी सरकार में तो अनुप्रिया खुद मोदी सरकार में मंत्री बनकर बैठे हैं। जबकि दूसरे कार्यकर्ता सिर्फ पार्टी का झंडा ढोने के लिए हैं। अनुप्रिया पटेल ने पति का कद घटा कर एक तीर से कई निशाने साधने की कोशिश की है। एक तो पति की महत्वाकांक्षा पर अंकुश लगाया है। दूसरा पार्टी को बिखरने से रोकने की कोशिश की है। संगठन में ब्राह्मण सहित अन्य चेहरे को शामिल कर सामाजिक संतुलन भी साधने की कोशिश की है। पार्टी का दावा संगठन को धार देने के लिए नई नियुक्ति अपना दल (एस) की ओर से इस सूची पर कहा गया है कि आगामी विधानसभा और अगले लोकसभा चुनावों की तैयारियों को धार देने के लिए संगठन स्तर पर बड़ा बदलाव किया गया है। पार्टी के दो राष्ट्रीय उपाध्यक्षों में एक पटेल तो दूसरा ब्राह्मण चेहरे को रखा गया है। इसी तरह लखनऊ के केके पटेल को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है। मेरठ की अलका पटेल सहित राजेश यादव व पप्पू माली के रूप में तीन राष्ट्रीय सचिव बनाए गए हैं। यहां भी ओबीसी समाज से आने वाले पटेल, यादव और माली समाज को जगह देकर जातिगत संतुलन साधने की कोशिश की गई है। पार्टी का लक्ष्य उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में अपना जनाधार और प्रभाव दोनों को बढ़ाना है। नई टीम से उम्मीद की जा रही है कि यह पार्टी के सांगठनिक ढांचे को जमीनी स्तर तक मजबूत करेगी और आने वाले चुनावों में एनडीए गठबंधन को मजबूती देने में अहम भूमिका निभाएगी।

दैनिक भास्कर 4 Jul 2025 11:29 am

जीरो बजट ऑर्गेनिक खेती वाला किसान, कैलेंडर पर छपी तस्वीर:सऊदी अरब से खजूर के बीज मंगाकर उगाए पौधे; 50 किसानों को कर चुके ट्रेंड

सवाई माधोपुर में जीरो बजट में खेती करने वाले किसान जानकी लाल मीणा (60) देशभर के किसानों के लिए मिसाल हैं। वे इलाके के 50 किसानों को जैविक खेती में ट्रेंड कर चुके हैं। उनका कहना है कि अगर किसान पारंपरिक भारतीय पद्धति से खेती करें तो जीरो बजट में खेती कर सकते हैं। अमरूद और टाइगर के लिए फेमस सवाई माधोपुर के किसान जानकी लाल ने सिर्फ कहा ही नहीं, बल्कि करके दिखाया। खेती और पशुपालन के जरिए वे किसानों को ऑर्गेनिक खेती की तरफ मोड़ रहे हैं। परंपरागत खेती के साथ ही वे बागवानी खेती कर रहे हैं। खेतों के लिए खाद, कीटनाशक, स्प्रे और रसोई के लिए गैस तक की व्यवस्था वे अपने स्तर पर कर लेते हैं। उनके इस इनोवेशन को देख उनकी तस्वीर को कैलेंडर में प्रकाशित किया गया। म्हारे देस की खेती में आज बात सवाई माधोपुर के किसान जानकी लाल मीणा की.... सवाई माधोपुर जिले के सूरवाल गांव के रहने वाले जानकी लाल मीणा प्रगतिशील किसान हैं। सूरवाल गांव में रहकर जानकी लाल मीणा पूरी तरह जैविक खेती कर रहे हैं। वे प्राकृतिक तरीके से केंचुआ खाद तैयार कर खेती के उपयोग में ले रहे हैं। इसी के साथ ही जानकी लाल कई तरह के प्रयोग अपने खेतों में कर रहे हैं। जानकी लाल गोबर गैस से अपने घर का चूल्हा भी जला रहे हैं। जानकी लाल कई सरकारी ट्रेनिंग में जैविक खेती के तरीके सिखाने के लिए भी जाते हैं। साथ ही आसपास के 50 किसानों को जैविक खेती की ट्रेनिंग भी दे चुके हैं। सवाई माधोपुर कृषि विभाग ने KVK (कृषि विज्ञान केंद्र) के बोर्ड पर जानकी लाल का नाम लिख दिया। रासायनिक खाद नहीं, जैविक खाद डालेंकिसान जानकी लाल ने कहा- आजकल खेती-किसानी में पैदावार बढ़ाने को लेकर ज्यादातर किसान रासायनिक दवाओं, खाद और तरह-तरह के कीटनाशक व उर्वरकों का उपयोग कर रहे हैं। इसमें काफी पैसा लगता है और जहरीली पैदावार मिलती है। किसानों को जीरो बजट खेती तकनीक को अपनाना चाहिए। यह बिल्कुल मुश्किल नहीं है। इसमें मुनाफा अधिक है। जानकी लाल खेत में गोबर की खाद डालने की बात कहते हैं। उनका कहना है कि किसान गाय के गोबर से केंचुए की खाद तैयार कर सकते हैं। कच्चे गोबर की लेयर से केंचुए तैयार हो जाते हैं। ये खेत की नमी और जैविकता को बनाए रखते हैं। इससे बेहतर खाद खेत के लिए और कोई नहीं। क्या है जीरो बजट खेती किसान ने बताया- जीरो बजट प्राकृतिक खेती (Zero Budget Natural Farming या ZBNF) एक तकनीक है। इसमें रसायनों और कीटनाशकों का उपयोग किए बिना, प्राकृतिक तरीकों से खेती की जाती है। इससे लागत कम आती है। किसान अपनी फसलों के लिए खाद और कीटनाशक अपने ही खेत में, देसी गाय के गोबर, गोमूत्र और अन्य प्राकृतिक पदार्थों का उपयोग कर बना सकते हैं। मेरा दावा है कि उन्हें किसी भी काम के लिए बाजार जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस तरह करते हैं जीरो बजट खेती जानकी लाल ने बताया- प्राकृतिक रूप से केंचुए की खाद तैयार कर खेतों में उपयोग लिया जाना चाहिए। मैं अपने घर पर गोबर गैस का उपयोग कर रहा हूं। गोबर गैस से ही परिवार के लोग अपने लिए खाना तैयार कर रहे हैं। जानकी लाल ने बायोगैस का प्लांट दिखाया। जिसे उन्होंने अपने स्तर पर ही तैयार किया है। उन्होंने बताया कि गाय के गोबर को एक टैंक में डाला जाता है। इसमें पानी मिलाकर घोल तैयार किया जाता है। एक रोलर से इसे घुमाकर मिक्स किया जाता है। इसके बाद इसे ढक दिया जाता है। एक पाइप के जरिए गैस प्लांट में जाती है। वहां से यह गैस बायोगैस में कन्वर्ट होकर पाइप के जरिए रसोई घर तक पहुंचती है। इस इनोवेशन के लिए राजस्थानी भाषा और संस्कृति प्रचार मंडल (अहमदाबाद) की ओर से सितंबर-अक्टूबर 2025 के कैलेंडर पर जानकी लाल की तस्वीर लगाई है। इसमें वे गोबर गैस प्लांट और रसोई में उसका इस्तेमाल करते हुए नजर आ रहे हैं। खेत मे पैदा होने वाली फसलों के माध्यम से बिना कोई अतिरिक्त खर्च किए पैदावार करना और पैदावार बढ़ाना ही जीरो बजट खेती है। जीरो बजट खेती के माध्यम से खेत का पैसा खेत में गांव का पैसा गांव में और देश का पैसा देश में रखा जा सकता है। जैविक खेती से प्रकृति को कोई नुकसान नहीं होता और पैदावार भी बढ़ती है। इतना ही नहीं, जैविक खेती से तैयार की गई फसल से हमारे स्वास्थ्य पर भी कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता। सऊदी अरब से मंगाए खजूर के बीज, पाकिस्तान से नींबू जानकी लाल ने बताया- मैंने अपने खेतों में कई प्रकार के पौधे भी तैयार किए हैं। पाकिस्तान की प्रसिद्ध किस्म कुंभकार नींबू अपने खेत में लगाई है। इस किस्म के पौधे में साल भर नींबू लगते हैं। नींबू के साथ ही सऊदी अरब से 2023 में खजूर के 500 ग्राम बीज मंगाए। इनमें से 20 पौधे तैयार हो चुके हैं। जिन पर रिसर्च कर रहा हूं। इसके अलावा विभिन्न किस्म के अलग-अलग आम, चीकू और अमरूद के पौधे भी लगाए हैं। कई तरह के पौधे तैयार करने के प्रयोग भी किए हैं। उनके खेत में केसर किस्म का आम भी है। एक पेड़ से करीब 1500 क्विंटल आम ले चुके हैं। उनके खेत में 12 वैराइटी के आम के पेड़ हैं। उन्होंने चीकू के पेड़ भी लगा रखे हैं। एक पेड़ से डेढ़ क्विंटल चीकू का उत्पादन वे ले चुके हैं। खेत में सीताफल के पेड़ भी हैं। जैविक खेती कर सालाना 10 लाख रुपए से ज्यादा की कमाई हो रही है। जानकी लाल मीणा ने बताया- 2009 में तत्कालीन सीएम अशोक गहलोत ने सम्मानित किया था। तब से मैं आसपास के किसानों को जैविक खेती के लिए जागरूक कर रहा हूं। किसान अगर खेती के साथ पशुपालन करे तो उसे किसी भी खर्च के लिए बाजार का रुख करने की जरूरत नहीं है। कृषि विभाग के सहायक निदेशक बोले- किसानों को दे रहे ट्रेनिंगकृषि विभाग के सहायक निदेशक खेमराज मीणा ने बताया- नैचुरल खेती के लिए सवाई माधोपुर जिले में 29 कलस्टर बनाए गए। 125 किसानों का चयन किया गया। इन्हें ट्रेनिंग दी गई। जीवामृत, बीजामृत जैसे खाद बनाने की क्रिया समझाई गई। जानकी लाल जैसे किसान की मदद लेकर किसानों को लगातार ट्रेंड कर रहे हैं ताकि ऑर्गेनिक खेती का दायरा बढ़े और यूरिया व रासायनिक खाद पर निर्भरता कम हो। भोजन गुणवत्तापूर्ण हो। मिट्‌टी की उर्वरता बनी रहे। खेती किसानी से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें कागजी नींबू की खेती से किसान हुए लखपति:साल में 3 बार मिल रहा प्रोडक्शन, कारोबारी बोले- इस नींबू के आचार की ज्यादा डिमांड भरतपुर का भुसावर कस्बा कागजी नींबू के उत्पादन में अपनी पहचान रखता है। यहां 700 हेक्टेयर पर किसानों ने नींबू के बगीचे लगा रखे हैं। आधे से ज्यादा किसान परंपरागत खेती के साथ नींबू की खेती करते हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

दैनिक भास्कर 4 Jul 2025 7:56 am

जापानी अतिक्रमण विरोधी युद्ध विजय की 80वीं वर्षगांठ मनाने के लिए सिलसिलेवार सांस्कृतिक और कलात्मक गतिविधियां जारी

बीजिंग, 3 जुलाई . चीनी राज्य परिषद के प्रेस कार्यालय ने न्यूज ब्रीफिंग में चीनी जनता के जापानी अतिक्रमण विरोधी युद्ध और विश्व फासीवाद विरोधी युद्ध विजय की 80वीं वर्षगांठ मनाने के लिए थीम प्रदर्शनी और उत्कृष्ट साहित्यिक और कलात्मक कार्यों और गतिविधियों के शुभारंभ का परिचय दिया. चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के ... Read more

डेली किरण 3 Jul 2025 9:25 pm

चीनी जनता के जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध की अच्छी कहानी सुनाएगा सीएमजी

बीजिंग, 3 जुलाई . चीनी राज्य परिषद सूचना कार्यालय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, जिसमें जापानी आक्रमण के खिलाफ चीनी जनता के प्रतिरोध और विश्व फासीवाद विरोधी युद्ध जीत की 80वीं वर्षगांठ की थीम प्रदर्शनी और उत्कृष्ट साहित्यिक और कलात्मक रचनाओं और गतिविधियों का परिचय दिया गया. संबंधित सवाल के जवाब में चाइना मीडिया ... Read more

डेली किरण 3 Jul 2025 9:25 pm

भविष्य मालिका की भविष्यवाणी के अनुसार तीसरा विश्‍व युद्ध कब होगा, भारत में लगेगा मिलिट्री शासन?

bhavishya malikabhavishya malika in hindi: ओड़िसा के संत अच्युतानंद दास ने नाम पर वर्तमान में कई भविष्‍यवाणियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि उनकी भविष्यवाणी की किताब भविष्य मालिका की पांडुलीपी कहां है यह कोई नहीं जानता है। कहते हैं कि यह ...

वेब दुनिया 3 Jul 2025 1:39 pm

इजरायल-गाजा युद्धविराम: बंधकों की रिहाई पर सार्वजनिक समारोह नहीं करेगा हमास

तेल अवीव, 3 जून . गाजा युद्धविराम समझौतों पर बातचीत के बाद हमास इजरायली बंधकों को रिहा करने जा रहा है, लेकिन इसके लिए सार्वजनिक समारोह आयोजित नहीं करेगा. ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ को इसकी जानकारी एक इजरायली रक्षा अधिकारी और आतंकवादी समूह के करीबी फिलिस्तीनी स्रोत ने दी है. रिपोर्ट में बताया गया है कि जिस ... Read more

डेली किरण 3 Jul 2025 1:14 pm

दादरी की नीरज फोगाट ने स्लोवाकिया की बॉक्सर को हराया:कजाकिस्तान में हो रही वर्ल्ड कप चैंपियनशिप; अब 4 जुलाई को तुर्की से मुकाबला

चरखी दादरी की बॉक्सर नीरज फोगाट ने कजाकिस्तान में आयोजित बॉक्सिंग वर्ल्ड कप चैंपियनशिप में शानदार आगाज किया है। उन्होंने ने स्लोवाकिया की बॉक्सर को हराते हुए अगले चरण में प्रवेश किया है। नीरज का अगला मुकाबला 4 जुलाई तुर्की से होगा। बता दें कि कजाकिस्तान के अस्थाना में 30 जून से 7 जुलाई तक बॉक्सिंग वर्ल्ड कप चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भारत के करीब 20 बॉक्सर अलग-अलग कटेगरी में अपनी चुनौती पेश कर रहे हैं। चरखी दादरी जिले के गांव झींझर की महिला बॉक्सर नीरज फोगाट भी 65 किलोग्राम भारवर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। बीती रात को हुए मुकाबले में नीरज ने शानदार शुरुआत करते हुए जीत हासिल की। स्लोवाकिया की बॉक्सर को हराया, अब तुर्की से होगा मुकाबला नीरज फोगाट चरखी दादरी के श्योनाथ नंबरदार बॉक्सिंग एकेडमी में अभ्यास करती हैं। एकेडमी के मुख्य कोच कप्तान सिंह ने बताया कि बीती रात को हुए मुकाबले में नीरज फोगाट ने स्लोवाकिया की बॉक्सर जेसिका ट्रेबेलोवा को 5-0 से हराकर जीत हासिल की है। जेसिका ब्राजील बॉक्सिंग वर्ल्ड कप चैंपियनशिप की सिल्वर मेडलिस्ट हैं। लेकिन नीरज ने मुक्के बरसाते हुए उनको रिंग में टिकने नहीं दिया और शानदार जीत हासिल की। नीरज का अगला मुकाबला 4 जुलाई को तुर्की की खिलाड़ी बुसेनाज सुरमेनेली से होगा। नीरज पहले भी जीत चुकीं कई मेडल नीरज फोगाट देश व प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए कई मेडल अपने नाम कर चुकी हैं। बीते मार्च में नेशनल चैंपियनशिप के फाइनल में ओलंपियन बॉक्सर पंजाब की सिमरनजीत कौर को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया था। जिसके बाद वो काफी सुर्खियों में आई थी। इसके अलावा नीरज दो बार ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में गोल्ड मेडल, लंदन, सर्बिया, रूस, चीन व कजाकिस्तान में आयोजित इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए मेडल जीत चुकी हैं।

दैनिक भास्कर 3 Jul 2025 6:51 am

कारगिल युद्ध के शहीद रतन सिंह को उनकी 26वीं शहादत दिवस पर किया गया याद, दी गई श्रद्धांजलि

भास्कर न्यूज। पूर्णिया: कारगिल युद्ध में पाकिस्तानी सैनिकों के छक्के छुड़ाने के वाले शहीद रतन सिंह को उनकी 26वीं शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि दी गई। शहर के बुधवार को पुलिस लाईन स्थित रतन एचपी गैस एजेंसी परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर शहीद रतन सिंह की पत्नी सह रतन एचपी गैस एजेंसी के प्रोपराइटर मीना देवी, पुत्र मंजेश कुमार सिंह ( व्यवस्थापक), सहित बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने शहीद रतन सिंह की तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। इस मौके पर जहां शहीद रतन सिंह की धर्मपत्नी मीना देवी की आंखें डबडबा आई वहीं उनके पुत्र मंजेश को अपने शहीद पिता पर गर्व महसूस कर रहे थे कि एक दर्जन से अधिक पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराने के बाद उनके पिता वीर गति को प्राप्त हुए। शहादत दिवस के मौके पर पंकज कुमार , महेश चौधरी,सचिंद्र कुमार सिंह ,संजीत सिंह,विकेश सिंह,सूरज कुमार, गौरव कुमार, जयप्रकाश यादव, कुंदन कुमार, विशंभर मिश्रा, अनुज कुमार, आनंद कुमार, उदय कुमारी एवं ओम शंकर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। शहीद रतन सिंह का जन्म 15 अप्रैल 1959 को बिहार के भागलपुर जिलांतर्गत तिरासी गांव में हुआ था। वे वर्ष 28 फरवरी 1979 को बिहार रेजिमेंट केन्द्र से बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रथम बिहार में पदस्थापित हुए थे। उन्होंने प्रथम बिहार में सेवा करते हुए सोमालिया में भाग लिया तथा सराहनीय सेवा की। वे सेवा काल के दौरान मुख्यालय 42 पैदल ब्रिगेड तथा 46 बंगाल बटालियन एनसीसी में पदस्थापित रहे। उन्हें अपने सेवा काल के दौरान कई प्रशस्ति पत्र व मेडल भी मिले थे। कारगिल युद्ध के दौरान 2 जुलाई 1999 को बिहार रेजिमेंट के हवलदार रतन कुमार सिंह अपने दस सिपाहियों के साथ बटालिक प्रक्षेत्र में 16470 फीट ऊंचाई पर स्थित जुबार पर्वत श्रृंखला पर युद्ध करते हुए आठ पाकिस्तानी घुसपैठियों व प्रशिक्षित विदेशी घुसपैठियों को मार गिराने के दौरान वीर गति को प्राप्त हो गये। उनके जोश, साहस, हंसमुख स्वभाव और कार्यकुशलता पर पूरा प्रथम बिहार कायल था।

दैनिक भास्कर 3 Jul 2025 5:06 am

महिला एशियाई कप क्वालीफायर: भारत ने इराक को 5-0 से हराया

चियांग माइ, 2 जुलाई . भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने एएफसी महिला एशियाई कप 2026 क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन करते हुए इराक पर जीत दर्ज की. बुधवार को चियांग माइ स्टेडियम की 700वीं वर्षगांठ पर भारत ने इराक को 5-0 से हराया. पहले हाफ में संगीता बासफोर और मनीषा ने भारत की स्थिति मजबूत कर ... Read more

डेली किरण 2 Jul 2025 10:10 pm

60 दिन के गाजा युद्ध विराम की शर्तों को मानने के लिए सहमत हुआ इजरायल: डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास से 60 दिन के संघर्ष विराम प्रस्ताव को स्वीकार करने की अपील की है

देशबन्धु 2 Jul 2025 9:37 am

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में दिखी सीवेट कैट:अधिकतर समय पेड़ों पर बिताती है, इसके मल से बनती है दुनिया की सबसे महंगी कॉफी

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक खास प्रजाति की बिल्ली सीवेट कैट देखी गई है। यह बिल्ली धमोखर और मगधी के जंगलों में मंगलवार को दिखाई दी है। बीटीआर के उपसंचालक पी के वर्मा ने बताया कि सीवेट कैट न तो दुर्लभ है और न ही विलुप्त प्रजाति है, फिर भी इसे देखना आसान नहीं होता। अधिकतर समय पेड़ों पर बिताती है यह बिल्ली पी के वर्मा ने बताया कि सीवेट कैट निशाचर प्राणी है। यह अधिकतर समय पेड़ों पर बिताती है और रात में सक्रिय रहती है। यह अपने बच्चों को भी पेड़ों पर ही जन्म देती है। इस बिल्ली की एक खास विशेषता यह है कि इसके मल से दुनिया की सबसे महंगी कॉफी तैयार की जाती है।

दैनिक भास्कर 2 Jul 2025 9:28 am

Israel-Syria Relation: ईरान के दोस्तों को अचानक रिझाने क्यों लगा इजरायल? सीरिया और लेबनान को यूं ही नहीं भाव दे रहे नेतन्याहू

israel iran war: इजरायल और ईरान के संबंधों में ऊपरी तौर पर तो शांति दिख रही है, लेकिन अंदरखाने में बड़ा खेल चल रहा है. ईरान के 'दोस्तों' में अब इजरायल को अपने लिए 'संभावनाएं' दिख रही हैं.

ज़ी न्यूज़ 1 Jul 2025 10:41 pm

ब्रह्मोस मिसाइल व रॉकेट क्षमता युक्त युद्धपोत ‘आईएनएस तमाल’ नौसेना में शामिल

नई दिल्ली, 1 जुलाई . भारत का नवीनतम युद्धपोत ‘आईएनएस तमाल’ मंगलवार को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया. भारतीय नौसेना ने रूस के यंतर शिपयार्ड, कालिनिनग्राद में आयोजित एक भव्य समारोह में नवीनतम स्टेल्थ फ्रिगेट आईएनएस तमाल को औपचारिक रूप से नौसेना में कमीशन किया. यह अत्याधुनिक युद्धपोत न्यूक्लियर, बायोलॉजिकल, केमिकल रक्षा प्रणाली से ... Read more

डेली किरण 1 Jul 2025 8:49 pm

जयशंकर का बड़ा खुलासा : भारत-पाक युद्ध विराम में अमेरिका की भूमिका पर क्या बोल गए

Jaishankar made a significant announcement, revealing his stance on the United States' role in the India-Pakistan ceasefire agreement.

हस्तक्षेप 1 Jul 2025 2:30 pm

क्या दुनिया फिर से युद्ध की कगार पर खड़ी है? युद्ध के विषय पर पढ़ें बेहतरीन निबंध

yudh par nibandh: आज का युग विज्ञान, तकनीक और विकास का युग है, लेकिन इसके साथ-साथ यह भी सच है कि दुनिया एक बार फिर उस मोड़ पर खड़ी है जहां युद्ध की आशंका गहराती जा रही है। इतिहास में जब भी देशों के बीच तनाव बढ़ा है, तो उसके परिणाम स्वरूप भयंकर युद्ध ...

वेब दुनिया 1 Jul 2025 1:16 pm

सऊदी अरब से लौटे युवक ने खाया जहर:महराजगंज में पी कीटनाशक दवा, इलाज के दौरान मौत

महराजगंज के सिविल लाइन मोहल्ले में एक दुखद घटना सामने आई है। सऊदी अरब से तीन दिन पहले छुट्टियों पर लौटे 28 वर्षीय ओमप्रकाश मिश्रा ने कीटनाशक दवा पी ली। रविवार रात करीब 10 बजे अपने कमरे में ओमप्रकाश को अचानक उल्टियां होने लगीं। परिजनों को जहर खाने की आशंका हुई। बड़े भाई आलोक मिश्रा तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सदर ले गए। डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। रास्ते में स्थिति बिगड़ने पर उन्हें गोरखपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। रात करीब 2 बजे इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। कोतवाल सत्येन्द्र कुमार राय के अनुसार, प्रारंभिक जांच में युवक द्वारा कीटनाशक दवा पीने की बात सामने आई है। जहर खाने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

दैनिक भास्कर 30 Jun 2025 8:34 pm

बिहारकीराजधानीपटनामेंपोस्टरयुद्ध, तेजस्वीकेपोस्टरमेंलिखामेराबापचाराचोरहै

अनिलमिश्र/पटना बिहारप्रदेशमेंविधानसभाचुनावकीतारीखकीघोषणाकभीभीहोसकतीहै. मौजूदानीतीशकुमारसरकारकाकार्यकाल 22नवम्बरकोसमाप्तहोरहाहै.इसबीच 22नवम्बरसेपहलेबिहारविधानसभाकाचुनावसंपन्नहोनालाजिमीहै. जहांचुनावआयोगसेबिहारकीसभीराजनीतिकपार्टियोंनेबिहारियोंकासबसेप्रमुखपर्वछठपूजाऔरदिपावलीकोदेखतेहुएचुनावकीतिथिकीघोषणाकरनेकाआग्रहकियागयाहै. जिसपरचुनावआयोगनेविचारभीकियाहै.इसबीचपिछलेपांचमहीनोंकेअन्दरप्रधानमंत्रीनरेन्द्रमोदीचारबारबिहारकादौराकरनेकेसाथ- साथआमसभाऔररोड़शोकेअलावेलाखोंकरोड़ोंरुपएकीलागतसेबननेवालीविभिन्नयोजनाओंकाशिलान्यासऔरउद्घाटनभीकरचुकेहैं.इसबीचकलप्रधानमंत्रीनरेंद्रमोदीऔरबिहारकेमुख्यमंत्रीनीतीशकुमारपरतेजस्वीयादवकीएकटिप्पणीसेबिहारकीराजनीतिमेंभूचालआगईहै. जिसकेबादपूराएनडीएतेजस्वीयादवकेपीछेपड़गयाहै. इसबयानोंकेतीरकेबादपोस्टरऔरकार्टूनकेसहारेलालूऔरतेजस्वीपरहमलाकियाजारहाहै. बिहारकीराजधानीपटनाकेचौकचौराहोंपरपोस्टरलगाएगएहैंजिनमेंलिखागयाहै- मेराबापचाराचोरहै. शुक्रवारकोप्रधानमंत्रीनरेन्द्रमोदीकेबिहारदौरेकेबादतेजस्वीयादवनेप्रेसकॉन्फ्रेंसमेंआपत्तिजनकबातकही. उन्होंनेकहाकिपॉकेट... पीएमऔरअचेतसीएमनहींचाहिए.दरअसल कलशुक्रवारकोप्रधानमंत्रीनरेन्द्रमोदीमोदीबिहारदौरेपरथे. उन्होंनेसीवानजिलेकेजसौलीमेंजनसभाकोसंबोधितकिया. इससेपहलेकरीबदसहजारकरोड़कीयोजनाओंकाशिलान्यासऔरउद्घाटनकिया. उन्होंनेपटना-गोरखपुरवंदेभारतएक्सप्रेसकोहरीझंडीदिखाकररवानाकिया. इसबीचप्रधानमंत्रीनरेन्द्रमोदीदिल्लीसेआएऔरपुनःदिल्लीचलेभीगए. लेकिनबिहारमेंबड़ीसियासीबहसपीछेछोड़गए. दरअसलप्रधानमंत्रीनरेन्द्रमोदीनेसीवानकेमंचसेराजद, कांग्रेसऔरलालूपरिवारपरएकसाथजमकरनिशानासाधा. इसकेजवाबमें लालूयादवनेमौसमकेबहानेतंजकसा. तेजस्वीयादवपितासेकईकदमआगेनिकलगए. उन्होंनेकहाकिपीएमबिहारकीजनताकेपॉकेटसेनिकलेधनपरबिहारआतेहैं. जनताकीगाढ़ीकमाई(सरकारीराशि) परराजनीतिकरतेहैं. उन्होंनेयहांतककहदियाकिपॉकेट... पीएमऔरअचेतसीएमनहींचाहिए. कलशुक्रवारकोहीतेजस्वीकाबयानआतेहीबीजेपी, जदयूऔरलोजपाकेनेताभड़कगए. सबनेएकस्वरमेंतेजस्वीकेबयानकीनिंदाकीऔरआजशनिवारकोपटनाकानजाराहीबदलगया. लगभगराजधानीकेसड़कोंऔरचौकचौराहोंपरबड़े-बड़ेपोस्टरलगगए. इसमेंलिखाहैकिमेराबापचाराचोरहै, वोटदीजिए. एकभैंसपरलालूयादवऔरतेजस्वीयादवकोबैठादिखायागयाजिसमेंतेजस्वीयादवकेहाथमेंकमानहै. हालांकि, यहएककार्टूनहै. पोस्टरपरकिसीकानामनहींलिखाहै. कोईनिवेदकभीनहींहै.इससंबंधमेंबतायाजाताकि बिहारकीराजनीतिमेंशनिवारकोपोस्टरवॉरनेजोरपकड़लियाहै.राजधानीपटनाकीदीवारेंऔरचौक-चौराहेराजनीतिककटाक्षोंऔरनिजीहमलोंसेभरेपोस्टरोंसेअटीपड़ीहैं. जहांसत्ताधारीएनडीएसरकारऔरविपक्षीमहागठबंधनएक-दूसरेपरव्यक्तिगतऔरपारिवारिकस्तरपरहमलेकररहेहैं. जिससेबिहारमेंमानसूनशुरूहोतेहीचुनावीसर्दीमेंसियासीगर्मीआगईहै. वहींइसओरजदयूकेवरिष्ठनेताऔरपूर्वमंत्रीसंजयझाकोएकपोस्टरमेंघेरागयाहै. आरोपलगायागयाहैकिउन्होंनेअपनेपरिवारकेलोगोंकोसुप्रीमकोर्टकेपैनलमेंएडवोकेटबनवाकरपरिवारवादकोबढ़ावादिया. पोस्टरमेंलिखागयाहै- इन्होंनेक्यादियाबिहारको? सबकुछदियाअपनेपरिवारकोहीदिया. दूसरीओर एकअन्यपोस्टरमेंएनडीएकानयामतलबगढ़ागयाहै. जिसमेंनेशनलदामादवादीअलायंसहै .इसपोस्टरमेंप्रधानमंत्रीनरेंद्रमोदी, मुख्यमंत्रीनीतीशकुमारऔरकेन्द्रीयमंत्रीजीतनराममांझीऔरचिरागपासवानकीतस्वीरोंकेसाथआरोपलगायागयाहैकियहगठबंधन‘दामादवाद’ कोबढ़ावादेरहाहै.

पलपल इंडिया 30 Jun 2025 7:17 pm

राजस्थान सरकार ने ट्रांसफर पर फिर लगाया बैन:अब सीमावर्ती जिलों में भी नहीं होंगे तबादले, भारत-पाकिस्तान युद्ध में दी गई थी छूट

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए विवाद के बाद राजस्थान सरकार ने ट्रांसफर पर लगे बैन में छूट दी थी। लेकिन सोमवार को राजस्थान सरकार ने प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में एक बार फिर ट्रांसफर पर दी गई छूट को हटा दिया है। प्रशासनिक सुधार और समन्वय विभाग के सचिव जोगा राम ने इसके आदेश जारी किए। इसके बाद सीमावर्ती जिलों से ट्रांसफर चाहने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों का इंतजार थोड़ा और बढ़ गया है। प्रशासनिक सुधार और समन्वय विभाग के सचिव जोगा राम ने बताया कि इस साल 8 और 9 मई को सरकार ने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के ट्रांसफर पर लगे बैन को सीमावर्ती जिलों में छूट दी गई थी। लेकिन अब एक बार फिर सरकार द्वारा प्रदेश के अन्य जिलों के तहत सीमावर्ती जिलों बाड़मेर, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर और फलोदी में भी सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों के ट्रांसफर पर पूरी तरह बैन लगा दिया गया है। दरअसल, मई के महीने में भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बाद राजस्थान सरकार ने प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को लेकर बड़ा फैसला करते हुए ट्रांसफर से बैन हटा दिया था। इसके बाद सरकार ने बड़ी संख्या में प्रदेश के अलग - अलग जिलों से सीमावर्ती जिलों में राजस्थान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही एलडीसी - यूडीसी समेत अलग - अलग विभागों में अधिकांश पदों पर ट्रांसफर किए गए थे। लेकिन अब जब भारत और पाकिस्तान में विवाद खत्म हो गया है। तो विवाद के दौरान ट्रांसफर में सीमावर्ती जिलों में ट्रांसफर हो गए अधिकारी और कर्मचारी फिर से प्रदेश के अन्य जिलों में ट्रांसफर की मांग करने लगे थे। ऐसे में सरकार ने ट्रांसफर पर बना लगाकर उन्हें सख्त संदेश दिया है।

दैनिक भास्कर 30 Jun 2025 3:21 pm

फिरोजपुर में धोखे से बेची सेना की हवाई-पट्‌टी:28 साल बाद मां-बेटे पर FIR; पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में हुआ प्रयोग

पंजाब के फिरोजपुर के फत्तूवाला गांव में बनी एयरफोर्स की हवाई पट्टी को एक महिला व उसके बेटे ने बेच दिया। यह हवाई पट्‌टी करीब 15 एकड़ पर बनी है। आरोपी ने जमीन के असली मालिक की मौत के बाद राजस्व रिकॉर्ड में हेरफेर कर अपना नाम लिखवाया। एयरफोर्स पाकिस्तान के खिलाफ 1962, 1965 और 1971 के युद्ध में इसका इस्तेमाल कर चुकी है। कथित तौर पर 1997 में उषा अंसल और उनके बेटे नवीन चंद अंसल, निवासी गांव दुमनी वाला, द्वारा बेची गई थी। इन आरोपों को गंभीरता से लेते हुए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने विजिलेंस ब्यूरो के प्रमुख निदेशक को स्वयं इस मामले की सच्चाई की जांच करने का आदेश दिया था। 28 साल बाद पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के फैसले के बाद फिरोजपुर पुलिस ने महिला व बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कैसे हुआ खुलासा? इस घोटाले का पर्दाफाश निशान सिंह नामक एक सेवानिवृत्त कानूनगो ने किया, जिन्होंने पंजाब विजिलेंस ब्यूरो के महानिदेशक को इस संबंध में शिकायत दी थी। उनकी शिकायत के आधार पर डीएसपी करन शर्मा की अगुआई में जांच की गई। जांच रिपोर्ट में सामने आया कि इस एयरस्ट्रिप को जालसाजी से सरकारी रिकॉर्ड में आम भूमि दर्शाकर, मिलीभगत से निजी व्यक्तियों को बेचने की कोशिश की गई। 5 पॉइंट्स से समझिए क्या है पूरा मामला... 1. रिटायर्ड कानूनगो की हाईकोर्ट में याचिका फिरोजपुर के रिटायर्ड कानूनगो निशान सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। इसमें बताया गया कि पाकिस्तान की सीमा के साथ लगते फिरोजपुर में वायुसेना की जमीन है, जिसका कब्जा अब आर्मी के पास है। इस जमीन पर हवाई पट्टी भी बनी है। देश की आंतरिक सुरक्षा के लिहाज से यह महत्वपूर्ण हवाई-पट्टी है। एयर स्ट्रिप वाली इस 15 एकड़ जमीन का मालिकाना हक 2001 में कुछ लोगों ने अधिकारियों के साथ मिलकर अपने नाम करवा लिया है। निशान सिंह ने याचिका में मामले की सीबीआई या किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने की मांग की थी। इस गंभीर मामले में फिरोजपुर कैंट के प्रशासनिक कमांडेंट ने संबंधित आयुक्त को पत्र लिखकर जांच की मांग की थी। 2. वायुसेना के अधिकारी राज्यपाल से मिले इस मामले में वायु सेना अधिकारी फिरोजपुर में रेवेन्यू डिपार्टमेंट के अधिकारियों से मिले लेकिन वहां सुनवाई नहीं की गई। इस पर वायुसेना ने 24 फरवरी 2024 को पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया को पत्र लिखकर पूरा मामला बताया। राज्यपाल को बताया गया कि 1997 में 5 जाली सेल-डीड नं 889, 965, 1002, 1104 और 1177 में गैरकानूनी ढंग से फर्जीवाड़ा किया गया। जालसाजी करते हुए हवाई पट्‌टी वाली जमीन का नामांतरण आरोपियों ने अपने नाम पर करवा लिया। दरअसल, यह जमीन 1937-38 से ही भारतीय वायुसेना के कब्जे में रही और 118.6 कनाल (एक कनाल यानी 5445 वर्गफीट) वाली हवाई-पट्टी वायुसेना की पूरी भूमि का ही एक हिस्सा है। इस जमीन पर एयरपोर्ट का निर्माण किया जाना है और देश की सुरक्षा के लिहाज से भारत-पाक सीमा के साथ लगती इस जमीन को किसी भी कीमत पर बेचा ही नहीं जा सकता। 3. लुधियाना के हलवारा एयर बेस के पास है जमीन का अधिकार वर्तमान में हवाई पट्टी का नियंत्रण सेना के पास है, जबकि परिचालन और प्रशासनिक नियंत्रण लुधियाना के भारतीय वायुसेना के हलवारा एयर बेस के अधिकारियों के पास है। 1997 में उषा अंसल जो अब दिल्ली की निवासी हैं, ने अपने बहनोई मदन मोहन लाल (जमीन के मालिक) से पावर ऑफ अटॉर्नी ले ली। उषा ने 15 एकड़ के हवाई क्षेत्र की जमीन को पांच लोगों दारा सिंह, मुख्तियार सिंह, जागीर सिंह, सुरजीत कौर और मंजीत कौर को बेच दी। मोहन लाल की मौत 1991 में चुकी है। कानूनी जानकारों के अनुसार, मोहनलाल की मौत के बाद पावर ऑफ अटार्नी कैंसिल हो गई। 4. खरीदारों के कोर्ट जाने पर हुआ मामले का खुलासा यह मामला तब खुला जब एयर स्ट्रिप वाली इस जमीन का नामांतरण अपने नाम करवाने वाले खरीदार 2008 में सिविल कोर्ट में चले गए। यहां उन्होंने केस करते हुए मांग की कि सेना को उनकी जमीन खाली करने का निर्देश दिया जाए। खरीदारों ने आरोप लगाया कि 1997 से भूमि पर उनका शांतिपूर्ण कब्जा था, लेकिन 2006 में सेना ने उन्हें बेदखल कर दिया। 5. पूर्व PM लाल बहादुर शास्त्री ने नियुक्त किए थे फसल प्रबंधक 1964 में लाल बहादुर शास्त्री की सरकार के दौरान देश के छावनी क्षेत्रों में सभी खाली पड़ी जमीनों पर फसल लगाने के लिए किसानों को प्रबंधक नियुक्त करने की योजना शुरू की थी। इसी योजना के तहत मदन मोहन लाल और उनके भाई टेक चंद को फिरोजपुर कैंट में 15 एकड़ जमीन के लिए फसल प्रबंधक नियुक्त किया गया था। हरित क्रांति के बाद यह योजना बंद कर दी गई और 982 एकड़ जमीन के सभी फसल प्रबंधकों ने जमीन सेना को सौंप दी। हाईकोर्ट की दखल जब जांच में देरी होने लगी तो हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई। इस पर 21 दिसंबर 2023 को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने फिरोजपुर के उपायुक्त को छह हफ्तों में जांच पूरी करने के निर्देश दिए। डीसी की तीन पेज की रिपोर्ट में कहा गया कि जमीन अभी भी 1958-59 के रिकॉर्ड के अनुसार रक्षा मंत्रालय के कब्जे में है। लेकिन निशान सिंह ने दोबारा याचिका दाखिल की, जिसमें आरोप लगाया गया कि कई महत्वपूर्ण तथ्यों को छिपाया गया है। एयरस्ट्रिप दोबारा रक्षा मंत्रालय को सौंपा गया इसके बाद मई 2025 में जिला प्रशासन द्वारा की गई जांच के बाद एयरस्ट्रिप को आधिकारिक तौर पर रक्षा मंत्रालय को बहाल कर दिया गया। एकत्र की गई जानकारी के अनुसार, यह एयरस्ट्रिप 1939 में ब्रिटिश सरकार द्वारा रॉयल एयर फोर्स के उपयोग के लिए अधिगृहीत की गई 982 एकड़ भूमि का हिस्सा थी, जिसका इस्तेमाल द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान किया गया था।

दैनिक भास्कर 30 Jun 2025 10:24 am

लखनऊ में 'अपने हिस्से का युद्ध' किताब पर चर्चा:विशेषज्ञों ने साहित्य पर रखी अपनी बात, स्त्री विमर्श को मिली नई दिशा

लखनऊ के कैफ़ी आज़मी एकेडमी में लेखिका शीला पांडे की नई पुस्तक 'अपने हिस्से का युद्ध' पर परिचर्चा गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और वाणी वंदना से हुई। डॉ. रविशंकर पांडेय ने स्वागत वक्तव्य दिया। वरिष्ठ आलोचक डॉ. इंदीवर पांडेय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति डॉ. रूपरेखा वर्मा रहीं। साहित्यकार सत्येंद्र कुमार रघुवंशी और डॉ. रीता चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अजीत प्रियदर्शी ने किया। युद्ध का वास्तविक कारण असमान सामाजिक व्यवस्था डॉ. रूपरेखा वर्मा ने पुस्तक को स्त्री के आंतरिक संघर्षों की आवाज बताया। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक स्त्रियों की सामाजिक बाधाओं के खिलाफ संघर्ष को दर्शाती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस युद्ध का वास्तविक कारण असमान सामाजिक व्यवस्था है। डॉ. इंदीवर पांडेय ने पुस्तक को स्त्री विमर्श की नई दृष्टि बताया। सत्येंद्र रघुवंशी ने इसे महिलाओं के आत्मबोध का दस्तावेज कहा। इस आयोजन में स्त्री विमर्श को नई दिशा मिली डॉ. रीता चौधरी ने पुस्तक में स्त्री जीवन की चुनौतियों के विश्लेषण की सराहना की।कार्यक्रम के अंत में लेखिका ने पुस्तक से एक महत्वपूर्ण अंश पढ़ा। डॉ. अजीत प्रियदर्शी ने जय चक्रवर्ती की टिप्पणी साझा करते हुए कहा कि यह पुस्तक स्त्रियों को न्याय और समान अवसरों के लिए प्रेरित करती है। इस आयोजन में स्त्री विमर्श को नई दिशा मिली और शीला पांडे के विचारों को सराहा गया।

दैनिक भास्कर 28 Jun 2025 10:58 pm

Cancer: लक्षणों से 3 साल पहले पकड़ा जाएगा कैंसर, खून का एक कतरा बचाएगा आपकी जान

कैंसर दुनियाभर में मौत की सबसे बड़ी वजहों में से एक बन चुका है. कई बार इसका पता तब चलता है, जब बीमारी शरीर में काफी फैल चुकी होती है और इलाज की संभावना बहुत कम रह जाती है.

ज़ी न्यूज़ 21 Jun 2025 12:23 pm

लिवर के कतरे-कतरे का सूरत-ए-हाल बता देगा ये एक टेस्ट, जानिए क्या है नॉर्मल रेंज

लिवर की बीमारी किसी को हो जाए, तो उसकी पूरी सेहत की बैंड बज जाती है, ऐसे में एक खास टेस्ट कराते रहना जरूरी है जिससे इस ऑर्गन की एक्चुअल हेल्थ का अंदाजा लगाया जा सके.

ज़ी न्यूज़ 18 Jun 2025 10:33 am

How To Remove Cholesterol: कोलेस्ट्रॉल को गन्ने के रस की तरह नस से बाहर निकाल देगी ये सब्जी, खून का एक-एक कतरा हो जाएगा साफ

कोलेस्ट्रॉल को बीमारियों का घर कहा जाता है, लेकिन अगर आप नियमित तौर से लौकी जैसी सस्ती सब्जी का सेवन करेंगे तो इस परेशानी पर काफी हद तक काबू पाया जा सकता है.

ज़ी न्यूज़ 17 Jun 2025 1:24 pm

बाबा वेंगा ने क्यों जून 2025 के बाद तीसरे विश्वयुद्ध की भविष्यवाणी की है? बड़े पैमाने पर विनाश के संकेत

Baba Vanga Prediction: बुल्गारिया की भविष्यवक्ता जिन्हें बाल्कन की नास्त्रेदमस कहा जाता है उनकी 2025 के लिए वायरल हो रही भविष्यवाणी में यूक्रेन और रशिया के युद्ध के अलावा युरोप में भारी तबाही की भविष्यवाणी के साथ यह भी है कि युरोप की आबादी शून्य हो ...

वेब दुनिया 9 Jun 2025 12:34 pm

तुर्की सरकार के भारतीय पर्यटकों से यात्रा रद्द न करने के आग्रह से फर्जी नोटिस वायरल

बूम ने जांच में पाया कि वायरल नोटिस फर्जी है और इसे तुर्की सरकार द्वारा जारी नहीं किया गया है.

बूमलाइव 26 May 2025 2:21 pm

सलमान खान की सिकंदर के आखिरी गाने में दिखेगा जबरदस्त जलवा, तुर्की से बुलाए गए 500 डांसर्स!

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की 'सिकंदर' इस साल की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके एक्शन-पैक्ड टीजर ने इसकी भव्य एंट्री के लिए एकदम परफेक्ट माहौल तैयार कर दिया है। भव्य पैमाने पर बनाई गई इस फिल्म में ...

वेब दुनिया 7 Mar 2025 2:53 pm

केसरी वीर के लिए सूरज पंचोली ने की कड़ी ट्रेनिंग, ऐसे सीखा युद्ध कौशल

बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली अपनी पहली बायोपिक में वीर हामीरजी गोहिल के ऐतिहासिक किरदार को जीवंत करने जा रहे हैं। सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और सूरज पंचोली अभिनीत फिल्म 'केसरी वीर : लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ' का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है। सोमनाथ मंदिर की ...

वेब दुनिया 19 Feb 2025 5:22 pm

फरहान अख्तर लेकर आ रहे भारत-चीन युद्ध पर आधारित फिल्म 120 बहादुर, निभाएंगे मेजर शैतान सिंह का रोल

Movie 120 Bahadur : रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट, ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज के साथ मिलकर '120 बहादुर' को पेश करने के लिए उत्साहित हैं। यह फिल्म मेजर शैतान सिंह (पीवीसी) और चार्ली कंपनी, 13 कुमाऊं रेजिमेंट के सैनिकों की कहानी कहती ...

वेब दुनिया 4 Sep 2024 2:33 pm

तुर्की के शूटर ने ओलंपिक में जीता मेडल, आदिल हुसैन को मिलने लगी बधाई, एक्टर बोले- अभी देर नहीं हुई...

Adil Hussain: दुनियाभर में इन दिनों पेरिस ओलंपिक 2024 की धूम मची हुई है। पेरिस ओलंपिक में दुनियाभर के‍ खिलाड़ियों ने भाग लिया है। भारत के कई खिलाड़ी भी इसमें हिस्सा लेने पहुंचे हुए हैं। हाल ही में तुर्की के शूटर यूसुफ डिकेक ने‍ सिल्वर मेडल जीता।

वेब दुनिया 3 Aug 2024 6:06 pm

Kalki 2898 AD: शुरू हो गया नया युद्ध, पूरे ट्रेलर की अहम कड़ी हैं अमिताभ, प्रभास करेंगे इम्प्रेस

Kalki 2898 AD के ट्रेलर को देखें तो, फिल्म कल्कि 2898 एडी के मेकर्स ने विश्वास दिलाया है कि ये फिल्म लोगों को बांधने में कामयाब होगी. टफ सीक्वेंस, क्लियर एडिटिंग और बैकग्राउंड स्कोर आपका ध्यान खींचते हैं. वीएफएक्स पर भी अच्छा काम किया गया है.

आज तक 10 Jun 2024 7:25 pm

आशुतोष राणा ने डीपफेक वीडियो को बताया 'माया युद्ध', बोले- ये सालों से चल रहा

आशुतोष ने कहा कि ऐसी बातों में खुद को डिफेंड करने का कोई फायदा नहीं है. उन्होंने कहा कि जो लोग आपको जानते हैं वो सवाल करेंगे ही नहीं. और जो नहीं जानते, उन्हें किसी रिस्पॉन्स से फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि वो दिमाग में आपकी एक छवि बना चुके होते हैं.

आज तक 11 May 2024 10:30 am

Jimmy Shergill की Ranneeti Balakot and Beyond का ट्रेलर जारी, भारत की आधुनिक युद्ध की ऐतिहासिक कहानी को प्रदर्शित करेगी

रानीति बालाकोट एंड बियॉन्ड: जिमी शेरगिल की नई सीरीज भारत की आधुनिक युद्ध की ऐतिहासिक कहानी को प्रदर्शित करेगी। जिमी शेरगिल दो मिनट के ट्रेलर की शुरुआत पुलवामा हमले की झलक से होती है। एनएसए प्रमुख की भूमिका निभाने वाले आशीष कहते हैं, ये एक नया रण है या इसे जीतने के लिए एक नई रणनीति की जरूरत है। इसे भी पढ़ें: नक्सलियों के खिलाफ 'ऑपरेशन प्रहार', कमांडर शंकर राव समेत अब तक 79 हुए ढेर, हिट लिस्ट में और भी कई नाम शामिल आगामी वेब शो आधुनिक युद्ध को डिकोड करता है जो केवल भौतिक सीमाओं पर नहीं लड़ा जाता है बल्कि सोशल मीडिया, डिजिटल रणनीति और गुप्त राजनीतिक चालों के क्षेत्र से परे है जो भू-राजनीति को नया आकार देने की शक्ति रखता है। वेब श्रृंखला उन वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है जिन्होंने 2019 में देश को हिलाकर रख दिया था। शो में कुछ हवाई दृश्य, शानदार प्रदर्शन और एक शक्तिशाली कथा है जो युद्ध के मैदान के अंदर और बाहर हर पहलू को चतुराई से पकड़ती है। इसे भी पढ़ें: Biden को सोचना पड़ेगा फिर एक बार, Iran पर प्रहार तो रूस करेगा पलटवार, रक्षा मंत्रायल ने चिट्ठी लिखकर जता दी मंशा आगामी वेब श्रृंखला के बारे में बात करते हुए, जिमी ने कहा: यह मेरे द्वारा अतीत में की गई किसी भी भूमिका से भिन्न है। कम से कम यह कहना चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन भारत की पहली वॉर-रूम केंद्रित वेब-श्रृंखला का हिस्सा बनना बेहद संतोषजनक भी है। वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित जिसने देश को हिलाकर रख दिया। एनएसए प्रमुख के रूप में अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए, आशीष ने कहा, एनएसए प्रमुख की भूमिका निभाना चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन रक्षा बलों के कुछ सदस्यों के साथ बैठकों ने मुझे अपने चरित्र की बारीकियों को समझने में मदद की। तैयारी कार्य और कार्यशालाएं मुझे वापस ले गईं मेरे एनएसडी के दिनों में। संतोष सिंह द्वारा निर्देशित, श्रृंखला का निर्माण स्फीयरओरिजिन्स मल्टीविजन प्राइवेट लिमिटेड के सुंजॉय वाधवा और कॉमल सुंजय डब्ल्यू द्वारा किया गया है। इसमें प्रसन्ना भी हैं। शो का प्रीमियर 25 अप्रैल को JioCinema पर होगा।

प्रभासाक्षी 17 Apr 2024 2:10 pm

Honey Singh vs Badshah | बढ़ती जा रही है हनी सिंह और बादशाह के बीच नफरत की खाई, रैपरों के बीच वाकयुद्ध गंदे स्तर पर पहुंचा!

दर्शक काफी समय से रैपर बादशाह और हनी सिंह के बीच जुबानी जंग देख रहे हैं। दोनों का रिश्ता सालों से विवादों से भरा रहा है। हालांकि करियर के शुरुआती दिनों में बादशाह और हनी सिंह के बीच अच्छी दोस्ती हुआ करती थी। हालाँकि, ऐसा लगता है कि सफलता और पैसे ने धीरे-धीरे इस दोस्ती को पूरी तरह से खत्म कर दिया। अब दोनों अक्सर एक दूसरे पर तंज कसते नजर आते हैं। हाल ही में हनी सिंह एक होली पार्टी में शामिल हुए, जहां उन्होंने बादशाह के 'पापा कमबैक' वाले कमेंट का करारा जवाब दिया। रैपर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे भी पढ़ें: Punjab Kings के खिलाफ जीत के बाद इंटरनेट पर Virat Kohli का Anushka Sharma के साथ वीडियो कॉल, FLY KISS देते नजर आये खिलाड़ी हनी सिंह ने बादशाह पर किया पलटवार बादशाह कुछ दिनों पहले हनी सिंह पर अपनी टिप्पणी को लेकर चर्चा में थे, जिसमें उन्होंने हनी सिंह की वापसी पर कटाक्ष किया था। अब सिंगर और रैपर हनी सिंह ने एक कमेंट के जरिए बादशाह को करारा जवाब दिया है और कहा है कि उन्हें बादशाह को जवाब देने के लिए मुंह खोलने की जरूरत नहीं है। उनके फैन ही काफी हैं जो हर चीज पर बात कर सकते हैं। उन्होंने अपने गाली वाले अंदाज में अपने फैंस से बात करते हुए बादशाह का जवाब दिया। हनी सिंह को सोमवार को मुंबई में एक होली पार्टी में परफॉर्म करते देखा गया और यहीं उन्होंने बादशाह पर कटाक्ष किया। बिना किसी का नाम लिए उन्होंने कहा, हर कोई कहता है, रिप्लाई करो, रिप्लाई करो... मैं क्या रिप्लाई करूं... आप लोग तो उनके सारे कमेंट्स का बहुत अच्छे से रिप्लाई कर चुके हैं। मुझे मुंह खोलने की जरूरत है। ऐसा नहीं होता है। जैसे ही भीड़ ने उनके लिए तालियां बजाईं, गायक ने कहा, मुझे बोलने की जरूरत नहीं है। आप लोग खुद पागल हैं। हनी सिंह पागल हैं और उनके प्रशंसक भी पागल हैं। इसे भी पढ़ें: Taapsee Pannu के पति Mathias Boe आखिर कौन है? जब सफल भी नहीं थी एक्ट्रेस तब से उन्हें प्यार करते थे बैडमिंटन खिलाड़ी रैपर बादशाह ने क्या कहा? आपको बता दें कि हाल ही में बादशाह ने हनी सिंह पर कमेंट करते हुए कहा था, ''मुझे एक पेन और कागज दो। मैं तुम्हारे लिए एक गिफ्ट लाया हूं। मैं कुछ गाने लिखूंगा और तुम्हें दूंगा। पापा की वापसी तुम्हारे साथ होगी।'' Kalesh Controversy B/w Honey Singh and Badshah (Honey Singh Replied to Badshah) pic.twitter.com/o74t423bgS — Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 25, 2024 Kalesh Between Badshah & Honey Singh Fans on Stage during Live Concert pic.twitter.com/M4VqSqLSc3 — Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 19, 2024

प्रभासाक्षी 26 Mar 2024 3:03 pm

आखिर क्यों Indira Gandhi ने Aandhi मूवी पर लगा दिया था प्रतिबन्ध, आज भी देखने से कतराते हैं लोग

आखिर क्यों Indira Gandhi नेAandhi मूवी पर लगा दिया था प्रतिबन्ध,आज भी देखने से कतराते हैं लोग

मनोरंजन नामा 23 Mar 2024 2:19 pm

'सावरकर' रिव्यू: खोखली, एकतरफा फिल्म में एकमात्र अच्छी चीज है रणदीप हुड्डा का काम

आज के दौर में 'गुमनाम' हो चुके एक स्वतंत्रता नायक की कहानी कहने निकली ये फिल्म, एक अनजान कहानी बताने से ज्यादा अपने हीरो विनायक दामोदर सावरकर को बाकियों के मुकाबले अधिक 'वीर' बताने पर फोकस करने लगती है.

आज तक 22 Mar 2024 5:03 pm

अस्तित्व और बदले के लिए ब्रह्मांड में शुरू होने वाला है महायुद्ध, एक्शन और रोमांच से भरपूर है Rebel Moon 2 का धांसू ट्रेलर

अस्तित्व और बदले के लिएब्रह्मांड में शुरू होने वाला है महायुद्ध, एक्शन और रोमांच से भरपूर हैRebel Moon 2 का धांसू ट्रेलर

मनोरंजन नामा 20 Mar 2024 1:21 pm