SENSEX
NIFTY
GOLD
USD/INR

Weather

28    C

डिजिटल समाचार स्रोत

चौकी इंचार्ज ने व्यापारी से 5.70 लाख लूटे, FIR:जुआरी बता चौकी में बिठाया था, ACP कर्नलगंज की जांच में मिला दोषी, सस्पेंड

जालौन के व्यापारी से 5.70 लाख रुपए लूटने के मामले में जागेश्वर मंदिर चौकी इंचार्ज नितिन पुनिया के खिलाफ नवाबगंज थाने में एफआईआर दर्ज कर उसे निलंबित कर दिया गया। एसीपी कर्नलगंज को मामले की जांच सौंपी गई थी, जांच में दोषी मिलने पर यह कार्रवाई की गई। आरोपी दरोगा ने व्यापारी को बीते मंगलवार दोपहर चुन्नीगंज के पास से पकड़ा था, जिसकी जानकारी दरोगा ने आलाधिकारियों तक को नही दी थी। मंगलवार को कानपुर आए थे जालौन के व्यापारी जालौन जनपद के एट थानाक्षेत्र के पिरौना निवासी व्यापारी आसिफ शेख मंगलवार को कार से अपने ड्राइवर के साथ किसी काम से कर्नलगंज आए थे। दोपहर को वह कार से लौट रहे थे, तभी चुन्नीगंज के पास नवाबगंज थाने के जागेश्वर मंदिर चौकी प्रभारी नितिन पुनिया ने उन्हें पकड़ लिया। इसके बाद वह पुलिस अधिकारियों को जानकारी दिए बिना ही वह उन्हें बैराज से अपनी चौकी पर ले गए। पुलिस कमिश्नर ने मुकदमे के दिए थे आदेश जहां उन्होंने व्यापारी को जुआरी बताते हुए उनका 5.70 लाख रुपया लूट लिया। इसके बाद पीड़ित व्यापारी ने एसीपी कर्नलगंज अमित चौरसिया को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद उन्होंने डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार को बताया, इसके बाद मामला पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार तक पहुंचा तो उन्होंने आरोपी दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत हुई रिपोर्ट पीड़ित व्यापारी ने आराेपी दरोगा के खिलाफ तहरीर दी है। नवाबगंज थाना प्रभारी केशव कुमार तिवारी ने बताया कि दरोगा के खिलाफ व्यापारी की तहरीर पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई।

दैनिक भास्कर 28 Aug 2025 1:16 am

AKTU- 7 कैटेगिरी में मिलेंगे स्टूडेंट स्टार्टअप अवार्ड:राज्यपाल करेंगी सम्मानित, दीक्षांत समारोह में होगा वितरण

डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय 9 सितम्बर को प्रस्तावित दीक्षांत समारोह में अपने छात्रों को इस बार 7 श्रेणियों में स्टूडेंट स्टार्टअप अवार्ड देगा। मंच से राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उद्यमी छात्रों को अवार्ड देकर सम्मानित करेंगी। स्टार्टअप अवार्ड पाने के लिए छात्रों को 2 सितंबर तक आवेदन करना होगा। कुलपति प्रो.जेपी पांडेय ने बताया कि इनोवेशन हब के तहत सात विभिन्न श्रेणी में अवार्ड दिया जाएगा। इसमें एक अवार्ड विमेन लेड स्टार्टअप अवार्ड दूसरा बेस्ट सोशल इम्पैक्ट स्टार्टअप अवार्ड और तीसरा बेस्ट टेक इनोवेशन स्टार्टअप अवार्ड, चौथा एसिसिबिलिटी अवार्ड, पांचवां एग्रीकल्चर स्टार्टअप अवार्ड, छठां सस्टेनेबिलिटी चैंपियन और सातवां हेल्थ इनोवेशन स्टार्टअप अवार्ड है। बेस्ट विमेन लेड स्टार्टअप अवार्ड के लिए स्टार्टअप कंपनी में एक महिला डायरेक्टर का 26% हिस्सेदारी के साथ होना जरूरी है। 2 सितंबर तक करना होगा आवेदन वहीं, बेस्ट सोशल इम्पैक्ट अवार्ड का चयन स्वास्थ्य, भारतीय भाषा, शिक्षा, जीवनशैली जैसे सामाजिक क्षेत्रों में कार्य करने वाले स्टार्टअप कंपनी को दिया जाएगा। जबकि बेस्ट टेक इनोवेशन स्टार्टअप अवार्ड इनोवेटिव पेटेंट तकनीकी विकसित कर वस्तुओं और सर्विस के क्षेत्र और डिजिटल मंच पर कार्य करने वाली स्टार्टअप कंपनी को मिलेगा। इसी तरह दिव्यांगों की सुविधा प्रदान करने वाले स्टार्टअप को एक्सिसबिलिटी अवार्ड दिया जाएगा। कृषि के क्षेत्र में नवाचार, सहित अन्य नये स्टार्टअप को एग्रीकल्चर अवार्ड मिलेगा। जलवायु परिवर्तन, कूड़ा प्रबंधन, निन्योबल एनजी से जुड़े स्टार्टअप को सस्टेनेबिलिटी चैंपियन अवार्ड दिया जाएगा। जबकि स्वास्थ्य से जुड़े स्टार्टअप को हेल्थ इनोवेशन स्टार्टअप अवार्ड मंच से दिया जाएगा। ये अवार्ड विश्वविद्यालय के किसी छात्र या छात्रा की स्टार्टअप कंपनी को ही दिया जाएगा। संस्थान या छात्र अवार्ड के लिए 2 सितम्बर तक अपना आवेदन कर सकते हैं। इस मकसद से हुई अवार्ड की शुरुआत प्रो.जेपी पांडेय ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से दिये जा रहे स्टार्टअप अवार्ड का मकसद विश्वविद्यालय के छात्रों में स्टार्टअप और इनोवेशन के प्रति रूझान पैदा करना है। इस पहल से अन्य छात्र भी स्टार्टअप के लिए प्रेरित होंगे।

दैनिक भास्कर 27 Aug 2025 11:11 pm

सरकारी कंपनियों ने भरी निवेशकों की झोली, 12 महीने में कर दिया मालामाल, डिविडेंट देने में अव्वल

सरकारी कंपनियां डिविडेंट के मामले में फिर से अव्वल रही हैं. कई सरकारी कंपनियों ने बीते 12 महीनों में निवेशकों को भारी डिविडेंड का भुगतान किया है.

ज़ी न्यूज़ 27 Aug 2025 10:12 pm

अंतरराष्ट्रीय व्यापार केवल स्वेच्छा से होना चाहिए, दबाव में नहीं : डॉ. मोहन भागवत

संघ का कार्य शुद्ध सात्त्विक प्रेम और समाजनिष्ठा पर आधारित तीन दिवसीय व्याख्यानमाला ‘100 वर्ष की संघ यात्रा-नए क्षितिज’ नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा कि समाज और जीवन में संतुलन ही धर्म है, जो किसी भी अतिवाद से बचाता है। भारत की परंपरा इसे मध्यम मार्ग कहती है […] The post अंतरराष्ट्रीय व्यापार केवल स्वेच्छा से होना चाहिए, दबाव में नहीं : डॉ. मोहन भागवत appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 27 Aug 2025 9:56 pm

38.80 लाख की ठगी का आरोपी झारखंड से गिरफ्तार:जशपुर पुलिस ने चावल और मक्का के नाम पर व्यापारियों को ठगने वाले को पकड़ा

जशपुर पुलिस ने व्यापारियों से 38.80 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। झारखंड के गुमला निवासी अंशु उर्फ रोहित अग्रवाल (25) को पकड़कर जेल भेज दिया गया है। पहला मामला सन्ना का है। सन्ना के किराना व्यापारी संतकुमार यादव से आरोपी ने चावल व्यापारी बनकर ठगी की। मिथलेश साहू ने फोन पर व्यापारी से संपर्क कर अंशु से बात करवाई। आरोपी ने क्यूआर कोड भेजकर व्यापारी से 80 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए। लेकिन चावल नहीं भेजा। दूसरा मामला पत्थलगांव का है। आरोपी ने मक्का का अच्छा दाम देने का लालच देकर एक व्यापारी से 160 टन मक्का खरीद ली। व्यापारी को 38 लाख रुपए का भुगतान नहीं किया। एएसपी अनिल कुमार सोनी के अनुसार, सन्ना थाने में आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पत्थलगांव थाने में भी अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी लंबे समय से फरार था। घटना के बाद से फरार था मुख्य आरोपी अंशु इससे पहले इसी मामले में एक अन्य आरोपी मिथलेश साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन मुख्य आरोपी अंशु अग्रवाल घटना के बाद से फरार था। उसकी तलाश के लिए एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर एक विशेष टीम बनाई गई थी। टीम ने मुखबिरों और तकनीकी निगरानी के जरिए आरोपी की लोकेशन गुमला जिले के घाटो बगीचा, पालको रोड क्षेत्र में पता लगाई। इसके बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी के पास से उसका मोबाइल भी जब्त किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने कबूला जुर्म पूछताछ में अंशु अग्रवाल ने ठगी की बात स्वीकार कर ली है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि ‘ऑपरेशन अंकुश’ के तहत जिले में फरार आरोपियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है और ऐसे अभियानों को आगे भी जारी रखा जाएगा।

दैनिक भास्कर 27 Aug 2025 9:42 pm

चूरू में गणेश चतुर्थी पर शोभायात्रा:व्यापारियों ने की पुष्प वर्षा, चैक चाननी भादुड़ा परंपरा का आयोजन

चूरू में गणेश चतुर्थी के अवसर पर सर्व समाज की ओर से परंपरागत चैक चाननी भादुड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बुधवार शाम को शहर के मुख्य बाजार से शोभायात्रा निकाली गई। कार्यक्रम संयोजक विमला शर्मा और जयकुमार शर्मा के अनुसार, शोभायात्रा स्वामी गोपाल दास चैक से प्रारंभ हुई। यह मुख्य मार्गों से होते हुए सब्जी मंडी स्थित गणेश मंदिर तक पहुंची। शोभायात्रा में विभिन्न आकर्षण देखने को मिले। इसमें सजी हुई झांकियां, घोड़ी, डीजे और मुखौटे पहने बच्चे शामिल थे। मार्ग में व्यापारियों ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। महिलाओं ने गणेश जन्मोत्सव से जुड़े मंगल पाठ का आयोजन किया। शोभायात्रा में विनोद राठी, गोपीचंद शर्मा, विनोद ओझा, प्रमोद कुमार, सत्यनारायण व्यास, रवि दाधीच समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए। लोकेश सिंधी, महेश गौड़, जयप्रकाश प्रजापत, राजेश्वरी शर्मा, सोहनी प्रजापत, चंद्रकला प्रजापत, ऊषा, आरती लोहार, लक्ष्मी, प्रभु दयाल, पूनम कंवर, मनीष शर्मा और निर्मला प्रजापत ने भी इसमें भाग लिया।

दैनिक भास्कर 27 Aug 2025 9:17 pm

पंचकूला में टैरिफ फैसले की भाजपा ने की आलोचना:स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दें व्यापारी, मेड इन इंडिया को करें प्रोत्साहित

पंचकूला के भाजपा जिला अध्यक्ष अजय मित्तल ने अमेरिका की ओर से भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के फैसले की आलोचना की है। उन्होंने इस निर्णय को अनुचित और अविवेकपूर्ण करार दिया है। मित्तल ने कहा कि ट्रम्प प्रशासन का यह निर्णय दुर्भावना से प्रेरित है। राष्ट्रीय एकजुटता दिखाने का समय उन्होंने पंचकूला के व्यापारियों से भारतीय उत्पादों की बिक्री बढ़ाने का आग्रह किया। उनका कहना है कि अमेरिका के इस निर्णय का उचित जवाब मेड इन इंडिया उत्पादों को बढ़ावा देकर दिया जा सकता है। भाजपा जिला अध्यक्ष ने सभी दुकानदारों और फुटकर विक्रेताओं से स्वदेशी उत्पादों की बिक्री पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि यह समय राष्ट्रीय एकजुटता दिखाने का है। इस मौके पर देश की ताकत को दुनिया के सामने प्रदर्शित करना चाहिए।

दैनिक भास्कर 27 Aug 2025 7:43 pm

US कर सकता है 25% अतिरिक्त टैरिफ की समीक्षा, भारत सरकार का क्या है एक्शन, किन सेक्टर्स पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर, शेयर बाजार पर कितना असर

अमेरिका ने भारतीय प्रोडक्ट पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया है, जिससे कई छोटे निर्यातकों और सेक्टरों पर दबाव बढ़ गया है। हालांकि मीडिया खबरों के मुताबिक भारत को उम्मीद है कि अमेरिका इस फैसले पर दोबारा विचार करेगा। भारत ने रूस से क्रूड ऑइल खरीद रहा है, ...

वेब दुनिया 27 Aug 2025 7:36 pm

फरीदाबाद में दिल्ली- मुंबई- एक्सप्रेसवे पर दो व्यापारियों से लूट:तमिलनाडु से जनरेटर देखने पहुंचे, फेसबुक पर देखा था ऐड

हरियाणा के फरीदाबाद में दिल्ली- मुंबई- एक्सप्रेसवे पर तमिलनाडु के दो व्यापारियों से नगदी और सोने के आभूषण हथियार के बल पर लूट लिए। दोनों ही जनरेटर बेचने व खरीदने का व्यापार करते है। सेक्टर 58 थान पुलिस ने 4 लूटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जनरेटर की ऐड देख पहुंचे सेक्टर 58 थाना पुलिस को दी शिकायत में तमिलनाडु के गांव इसियानहंगल के रहने वाले प्रभु ने बताया है कि वह जनरेटर बेचने व खरीदने के काम करते है। उसने फेसबुक पर एक जनरेटर का ऐड देखा था। वहीं से मुझे एक नंबर मिला जिस पर मैने चैट करना शुरू किया। जिसके बाद मैने दिए गए नंबर पर कॉल करके 125 केवीए के जनरेटर का सौदा 6 लाख रूपए में फिक्स कर दिया। सौदा तय करने के बाद मैने अपने साथी विनोद निवासी अन्ना नगर मूलपलायम रेलवे कॉलोनी जिला इरोड के लिए फ्लाइट की टिकट बुक कर दी । कार में बैठाकर की लूट 25 अगस्त को हम दोनों करीब 12 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे,जहां से वो टर्मिनल-3 से मेट्रो द्वारा नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पहुंच गए। वहां से हमने मेट्रो ली और करीब 4 बजे राजा नाहर सिंह मेट्रो स्टेशन बल्लभगढ़ पहुंचे। जिसके बाद हमने अपने पास मौजूद नंबर पर काल किया। जिसके बाद हमे बोला गया कि नीचे रोड पर HR-96 5796 नंबर की हुंडई वेन्यू कार खड़ी है। जब हम कार में बैठे तो दो लोग पहले से ही उसमें अंदर बैठे हुए थे। दिल्ली- मुंबई- एक्सप्रेसवे पर छोड़ा कार में बैठे दोनों लोग उनको जनरेटर दिखाने के लिए दिल्ली- मुंबई- एक्सप्रेसवे पर ले गए। जहां पर कैली बाइपास पर दो अन्य लोग कार में आकर बैठ गए। जहां एक शख्स ने पिस्टल लगाकर प्रभु से 3 हजार और विनोद के पास रखे 5 हजार रूपए लूट लिए। जिसके बाद प्रभु का मोबाइल लेकर उससे 7900 रूपए निकला लिए ,इतना ही नही आरोपियों ने प्रभु के क्रेडिट कार्ड से 66893 रूपए ट्रांसफर कर लिए। आरोप है कि लूटेरों ने विनोद की उंगली से सोने की अंगूठी (वजन 6 ग्राम) और गले से चेन (वजन 16 ग्राम) भी उतार ली। जिसके बाद लूटेरे उनको जान से मारने की धमकी देकर उनको एक्सप्रेसवे पर छोड़ फरार हो गए। पुलिस बोली जांच जारी लूटेरों के फरार होने के बाद उन्होंने जैसे तैसे पुलिस को संपर्क किया और पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्दी ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 27 Aug 2025 4:15 pm

छतरपुर में कॉस्मेटिक व्यापारी की मौत:प्रताप सागर तालाब में मिला शव; परिजन बोले- लंबे समय से था बीमार

छतरपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित प्रताप सागर तालाब में बुधवार दोपहर एक युवक का शव मिला। तालाब में शव दिखाई देने पर आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय तैराक की मदद से शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। स्कूटी और मोबाइल तालाब किनारे मिला मृतक की पहचान हेमंत (41), पिता सूरज पाल, निवासी सरानी दरवाजा के रूप में हुई है। वह बाजार में कॉस्मेटिक की दुकान चलाता था और पिछले दो वर्षों से गंभीर रूप से बीमार था। बुधवार सुबह वह अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी लेकर घर से निकला था, लेकिन दोपहर में प्रताप सागर तालाब के पास उसकी स्कूटी और मोबाइल फोन पड़े मिले। स्थानीय लोगों ने जब यह देखा तो उन्होंने परिवार और पुलिस को सूचना दी। परिजन पहुंचे, तनाव और बीमारी की जानकारी दी परिजनों ने बताया कि हेमंत काफी समय से बीमारी से पीड़ित था। लंबे समय से इलाज चल रहा था और इसी के चलते वह तनाव में रहने लगा था और शराब का सेवन भी करने लगा था। पिता सूरज पाल ने बताया कि बीमारी के कारण हेमंत मानसिक रूप से परेशान था और इस वजह से आत्मघाती कदम उठाया हो सकता है। पुलिस ने जताई आत्महत्या की आशंका सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद दांगी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, संभवतः युवक ने बीमारी और मानसिक तनाव के चलते यह कदम उठाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा पुलिस ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जाएगी। फिलहाल घटनास्थल से कोई संदिग्ध वस्तु या साक्ष्य नहीं मिले हैं, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मृत्यु के कारणों की स्पष्ट पुष्टि हो सकेगी। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

दैनिक भास्कर 27 Aug 2025 3:30 pm

सबकी दिवाली होगी हैप्पी, GST कटौती से ई-कॉमर्स कंपनियां भी गदगद, फेस्टिव सीजन में 1.15 लाख करोड़ GMV की उम्मीद

फेस्टिवल सीजन के साथ ही ई कॉमर्स कंपनियों का कमाई और काम दोनों बढ़ गया है. दशहरा-दिवाली में ऑनलाइन शॉपिंग बढ़ जाती है. सेल और ऑफर के चलते ई कॉमर्स कंपनियों पर ट्रैफिक बढ़ा होता है.

ज़ी न्यूज़ 27 Aug 2025 3:16 pm

जींद में व्यापारी से ढाई करोड़ रुपए हड़पे:अंबाला के कांट्रेक्टर ने मोटे मुनाफे का लालच देकर इन्वेस्ट करवाया; बोला-आरोपी ने दिए चेक बाउंस

जींद में एक व्यापारी से 2.50 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। मोटे मुनाफे का झांसा देकर अंबाला के एक कांट्रेक्टर ने व्यापारी से करोड़ों की रकम निवेश करवाई, लेकिन तय समय पर न तो किस्तें दीं और न ही मूल राशि लौटाई। चेक भी बाउंस हो गए, जिसके बाद पीड़ित की शिकायत पर उचाना थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उचाना थाना पुलिस को दी शिकायत में खटकड़ की पाइप निर्माता कंपनी के पार्टनर अभिषेक जैन ने बताया कि खटकड़-बरसोला रोड पर पाइप निर्माण की कंपनी लगा रखी है। वह अंबाला में साहनी रोड पर जेबीसीओ पावरटैक PVT LTD कंपनी के कांट्रैक्टर अनमोल साहनी के साथ पिछले कुछ सालों से पाइप खरीदने का काम कर रहा है। इसके बदले में समय पर पेमेंट कर देता है। 2.50 करोड़ इन्वेस्ट कर 3.60 करोड़ कमाने का दिया झांसा अभिषेक जैन के मुताबिक, दिसंबर 2023 में अनमोल उससे मिला और नया प्रोजेक्ट शुरू करने की बात कही और कहा कि इस पर 2 करोड़ 50 लाख रुपए का इन्वेस्ट करना होगा। इसके बाद मुनाफे के रूप में 3 करोड़ 60 लाख रुपए वापस करेगा। हर महीने 45 लाख रुपए किस्त के रूप में उसे देगा और 8 महीने में मुनाफा सहित पूरी राशि वापस कर देगा। वह उसके बहकावे में आ गया और उसने 8 दिसंबर 2023 से लेकर 11 जनवरी 2024 के बीच अनमोल साहनी को ऑनलाइन और कैश के माध्यम से रुपए दे दिए। जब उसने 30 मार्च 2024 को 45 लाख रुपए की पहली किस्त की मांग की तो वह बहानेबाजी करने लगा। आरोपी ने दिए चेक बाउंस हो गए अभिषेक ने कहा कि इसके बाद अनमोल ने 3 महीने निकाल दिए और उसके बाद उसे 45 लाख रुपए प्रति चेक के हिसाब से 8 चेक दिए गए। अनमोल ने यह भी कहा था कि वह खाते में चेक लगाने से पहले एक बार उससे बात कर ले। उसके बाद उसने अनमोल से बात करने के बाद कर चेक खाते में लगाए लेकिन चेक बाउंस हो गए। जब उसने चेक बाउंस होने के बाद अनमोल से बात की तो उसने पुराने चेक के बदले नए चेक देने की बात की। इसके बाद भी चेक पास नहीं हुए और सभी चेक बाउंस हो गए। 11 मार्च 2025 को जब अभिषेक ने अनमोल से पैसे की बात की तो उसने मुनाफा देने से इनकार कर दिया और कहा कि वह केवल निवेश की गई राशि ही वापस करेगा। उचाना पुलिस ने दर्ज किया मामला अभिषेक ने कहा कि इसके बावजूद उसने कोई राशि वापस नहीं की। बाद में जब पता किया तो पता चला कि अनमोल ने किसी प्रोजेक्ट में कोई राशि इन्वेस्ट नहीं की है, बल्कि उसने प्रॉपर्टी और फिल्म में यह पैसा लगाया है। उचाना थाना पुलिस ने अनमोल साहनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 27 Aug 2025 2:06 pm

बहराइच में व्यापारी के ऑफिस से 3 लाख की चोरी:आरोपी पिकअप चालक गिरफ्तार, CCTV फुटेज से हुई थी पहचान

बहराइच के नगर कोतवाली क्षेत्र के वजीरबाग में एक व्यापारी के ऑफिस से तीन लाख रुपये की चोरी का मामला सामने आया है। रिफाइंड व्यापारी गौरव माहेश्वरी के ऑफिस में तीन दिन पहले चोरी हुई थी। चोरों ने ऑफिस में घुसकर लॉकर में रखी नकदी और कीमती सामान चुरा लिया। घटना ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। व्यापारी ने तुरंत नगर कोतवाली पुलिस को सूचना दी और सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराया। पुलिस ने फुटेज की मदद से चोरों की पहचान कर ली। जांच में पता चला कि चोरी व्यापारी के यहां काम करने वाले पिकअप चालक ने अपने भाई की मदद से की थी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 27 Aug 2025 12:41 pm

फरीदाबाद में स्क्रैप व्यापारी महिला के साथ काबू:पति बोला- पत्नी को धर्मांतरण के लिए फंसाया; बिट्‌टू बजरंगी ने जारी किया VIDEO

फरीदाबाद में नीलम बाटा रोड़ पर थाना कोतवाली पुलिस ने एक होटल में छापा मारकर 60 साल के बुजुर्ग और 30 साल की महिला को पकड़ा है। महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है। पति का आरोप है कि शख्स उसकी पत्नी का धर्मांतरण कराना चाहता था। कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इसको लेकर नूंह हिंसा के आरोपी व गोरक्षा बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार पांचाल उर्फ बिट्टू बजरंगी ने भी वीडियो जारी किया है। 14 अगस्त से गायब थी पत्नी कोतवाली थाना पुलिस को सरूरपुर मुजेसर गांव के रहने वाले सतेन्द्र सिंह ने पुलिस को शिकायत दी है। जिसमें उसने बताया है कि तीन साल पहले उनकी शादी हुई थी। वह डिलवरी बॉय का काम करता है। पिछले कुछ समय से उसकी पत्नी को चांद मोहम्मद नाम 65 साल के बुजुर्ग ने अपने जाल में उसको फंसाया हुआ था। 14 अगस्त को उसकी पत्नी घर से गायब हो गई। जिसको उसने काफी तलाश किया लेकिन उसका कही पता नही चला। होटल से पुलिस ने पकड़ा 26 की रात को उसको जानकारी मिली की उसकी पत्नी को चांद मोहम्मद होटल में लेकर आया है और उससे शादी करने वाला है। जिसके बाद उन्होंने थाना कोतवाली पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस ने उसके साथ मौके पर छापेमारी की और दोनों को होटल के कमरे से पकड़ लिया । सतेन्द्र का आरोप है कि चांद मोहम्मद की पहले ही तीन शादियां हो चुकी है। उसकी बीवी को बहलाकर वह चौथी शादी करना चाहता था। स्क्रैप का व्यापारी है चांद मोहम्मद उसने बताया कि चांद मोहम्मद स्क्रैप का व्यापारी है। जीवन नगर में उसने एक गोदाम बनाया हुआ है। उसने पैसे का लालच देकर मेरी पत्नी को फंसाया था और शादी करके उसका धर्मांतरण कराना चाहता था। चांद मोहम्मद उसको कॉल पर जान से मारने की धमकी देता था। नूंह हिंसा के आरोपी व गोरक्षा बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार पांचाल उर्फ बिट्टू बजरंगी ने वीडियो जारी किया है। जिसमें उसने कहा है कि पीड़ित पति उसके पास मदद मांगने आया था जिसके बाद हमने कानून के तहत पुलिस की मदद से चांद मोहम्मद औक उसकी पत्नी को पकड़ा है। बिट्टू बजरंगी का आरोप है पैसे के बल पर ये हमारी बहन-बेटियों को बरगलाने का काम कर रहा था। पुलिस कर रही है मामले की जांच थाना कोतवाली पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। थाना इंचार्ज ने बताया कि पति की शिकायत पर पुलिस ने होटल मे छापेमारी की थी। जहां से महिला और चांद मोहम्मद को थाने में लेकर आई थी। महिला चांद मोहम्मद के पास काम करती है और पिछले 3 महीने से अपने पति से अलग रह रही है। महिला चांद मोहम्मद को खाना देने के लिए गई थी। पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया गया है। महिला की पहले भी शादी हो चुकी है जिससे 2 बच्चे है।

दैनिक भास्कर 27 Aug 2025 10:46 am

Stock market Close: शेयर बाजार में आज नहीं होगी कोई ट्रेडिंग, नहीं खरीद-बेच पाएंगे एक भी शेयर, स्टॉक मार्केट में आज कामकाज ठप

Share Market Holiday: शेयर बाजार में आज कोई कामकाज नहीं होगा. सेंसेक्स और निफ्टी पर आज कोई ट्रेडिंग नहीं होगी. आप कोई शेयर खरीद या बेच नहीं पाएंगे. शेयर बाजार में आज छुट्टी है. गणेश चतुर्थी के मौके पर आज बुधवार 27 अगस्त को भारतीय शेयर बाजार बंद हैं.

ज़ी न्यूज़ 27 Aug 2025 7:48 am

अजमेर में व्यापारी ने महिला से किया रेप:कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दरिंदगी, जान से मारने की दी धमकी

अजमेर में एक विवाहिता से रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता ने एक व्यापारी पर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर रेप का आरोप लगाया है। पीड़िता की ओर से कोतवाली थाने में शिकायत दी गई है।। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच सीओ रूद्र प्रकाश शर्मा को सौंपी गई है। कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार पीड़ित ने एसपी वंदिता राणा को शिकायत देकर मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित ने बताया कि एक व्यापारी से उसकी मुलाकात हुई थी। व्यापारी उसे अपनी पत्नी से जान पहचान करवाने की कहकर लेकर गया था। जब वह उसके घर पहुंची तो वहां पर कोई भी नहीं था। जान से मारने की धमकी पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दी। बाद में बेहोशी की हालत में उसके साथ रेप किया गया। जब उसे होश आया तो आरोपी ने उसे धमकी दी कि वह उसके परिवार को जान से मार देगा। कोतवाली थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 27 Aug 2025 6:44 am

सराफा व्यापारी बोले-:हमने ओटले दिए थे, अब हम वापस ले रहे हैं, आज से शपथ-पत्र अभियान चलाएंगे

सराफा चाट-चौपाटी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। मंगलवार को सराफा व्यापारी एसोसिएशन की आपात बैठक हुई, जिसमें करीब 500 व्यापारी जुटे। व्यापारियों ने बैठक में महापौर के बयान पर सवाल खड़े किए, जिसमें सराफा को धरोहर बताया गया और केवल परंपरागत दुकानें लगाने की बात कही थी। व्यापारियों ने कहा कि हमारा कारोबार चौपट हो रहा है और निगम को चौपाटी की चिंता है। जिस तरह हमने अपनी सहमति से चौपाटी वालों को ओटले दिए थे, उसी तरह अब सहमति से वापस ले रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि 50 साल पहले यहां एक भी दुकान नहीं थी, फिर इसे धरोहर कैसे माना जा सकता है। व्यापारियों ने तय किया कि अब दुकानें रात 10.30 बजे तक खुली रहेंगी। बुधवार से व्यापारी शपथ पत्र देंगे कि वे अपने ओटलों पर चौपाटी नहीं लगने देंगे। पारंपरिक दुकानों को मिलेगी अनुमति सोमवार को निगम में हुई बैठक में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने साफ कर दिया था कि परंपरागत दुकानें लगेंगी और सराफा चौपाटी धरोहर है। उन्होंने समिति की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि पारंपरिक व्यंजन बेचने वालों को ही अनुमति मिलेगी, लेकिन व्यापारी अब इस पर अड़े हैं कि कोई दुकान नहीं लगने देंगे। फिलहाल वहां 200 से ज्यादा स्टॉल लग चुके हैं। लोग शाम 7.30 बजे से ही दुकानें सजाने लगते हैं, जिससे भीड़ बढ़ रही है। इससे कारोबार प्रभावित हो रहा है। किसी का अहित न हो^व्यापारी मुझसे मिले थे। किसी का भी अहित नहीं होना चाहिए। सराफा व्यापारी भी कारोबार करें और परंपरागत खाने-पीने की दुकानें लगाने वाले लोग भी काम करें। समस्या अनैतिक रूप से लग रही अतिरिक्त दुकानों से है, उन्हें हटाया जाना चाहिए। जल्द ही सराफा व्यापारी संगठन और चौपाटी संगठन दोनों से चर्चा कर समन्वय बनाएंगे।-मालिनी गौड़, क्षेत्रीय विधायक

दैनिक भास्कर 27 Aug 2025 5:17 am

औद्योगिक बिहार की पहल:100 करोड़ से अधिक निवेश पर सरकार मुफ्त जमीन देगी, टैक्स छूट भी... मकसद-उद्योगों को आकर्षित करना

बिहार में बड़े उद्योगपतियों को आकर्षित करने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज-2025 को मंजूरी दी गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की। कैबिनेट में 26 एजेंडे मंजूर किए गए। मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा कि 31 मार्च 2026 तक सूबे में निवेश करने वाले उद्योगों के लिए फ्री जमीन, टैक्स छूट समेत कई प्रोत्साहन तय किए गए हैं। मीणा ने बताया कि आजादी के बाद 73 साल में बियाडा की तरफ से अब तक 8 हजार एकड़ जमीन अर्जित की गई है। पिछले एक-सवा साल में 14600 एकड़ जमीन अधिग्रहण का निर्णय हुआ है। सरकार काठमांडू, शारजाह, बैंकाक, कोलंबो, सिंगापुर जाने वाली 5 डायरेक्ट अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 5 से 10 लाख का ट्रिप अराउंड पैकेज भी देगी। जानिए... क्या-क्या सुविधाएं 1 रु. की टोकन मनी पर जमीन निवेश करने वाली कंपनियों को एक रुपए के टोकन मनी पर औद्योगिक पार्क या क्षेत्र में जमीन दी जाएगी। 1000 करोड़ या अधिक निवेश पर 25 एकड़ जमीन। 100 करोड़ से अधिक निवेश और 1000 रोजगार देने वाली कंपनियों को 10 एकड़ जमीन। फॉर्च्यून 500 कंपनियों को 10 एकड़ जमीन मिलेगी। इस दायरे से बाहर की कंपनियों को 50% छूट पर औद्योगिक जमीन मिलेगी। कंपनियों को ये छूट भी मिलेगी... वित्तीय सहायता के तीन विकल्प 1. बैंक लोन पर ब्याज दर में 40 करोड़ तक की मदद और स्टेट जीएसटी पर 100% छूट। 2. 14 साल तक एसजीएसटी प्रतिपूर्ति (300% तक) व 20-30% पूंजीगत सब्सिडी। 3. कैपिटल सब्सिडी दी जाएगी। प्रोजेक्ट की लागत का 30 % तक हो सकती है। फतुहा में फिनटेक सिटी पटना के फतुहा में फिनटेक सिटी बनेगी। लागत 408 करोड़, 242 एकड़ जमीन। गुजरात की गिफ्ट सिटी की तर्ज पर निर्माण। इसमें नवाचार आधारित उद्योग और लॉजिस्टिक सेक्टर के प्रोजेक्ट होंगे। राज्य में निवेश की बड़ी संभावनाएं... नई प्रोत्साहन नीति से उड़ान मिलेगीप्रश्न: राज्य में निवेश की क्या संभावना है? प्रश्न: बिहार औद्योगिकीकरण में पीछे क्यों? प्रश्न: जमीन कैसे उपलब्ध होगी? प्रश्न: पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा?

दैनिक भास्कर 27 Aug 2025 4:00 am

व्यापारियों की सुरक्षा और यातायात पर चर्चा:गोसाईगंज एसीपी ने व्यापार मंडल से सुनीं समस्याएं, साइबर सुरक्षा की दी जानकारी

गोसाईगंज के सहायक पुलिस आयुक्त ने व्यापार मंडल के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक में व्यापारियों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई। एसीपी ने मुख्य बाजारों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए विशेष उपायों पर चर्चा की। साथ ही यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए व्यापारियों से सुझाव मांगे। बैठक में विशेष साइबर जागरूकता अभियान पर भी ध्यान दिया गया। व्यापारियों को डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड से बचाव के बारे में जानकारी दी गई। पुलिस और व्यापारियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया गया।

दैनिक भास्कर 27 Aug 2025 1:30 am

जयपुर में व्यापारी का अपहरण,7 दिन बाद भी सुराग नहीं:बदमाशों ने मांगी करोड़ों की रंगदारी, पत्नी को फोन पर धमकाया

जयपुर के जगतपुरा स्थित इंदिरा गांधी नगर से 20 अगस्त को अपहृत हुए व्यापारी नरेंद्र नाथ दत्ता का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। घटना के सात दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस के हाथ खाली हाथ है। पीड़ित की पत्नी रुनिका दत्ता ने खोह नागोरियान थाने में मामला दर्ज कराया है।एफआईआर के अनुसार नरेंद्र नाथ दत्ता 20 अगस्त की शाम करीब 4 बजे वैशाली नगर जाने के लिए घर से निकले थे। उनके साथ दो मित्र देव कुमार सिंह, रॉकी और ड्राइवर योगेश भी थे। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने जब फोन मिलाया तो सभी मोबाइल बंद मिले। अगले दिन सुबह नरेंद्र के फोन से पत्नी को व्हाट्सएप कॉल आया, जिसमें उन्होंने बताया कि उनका अपहरण हो गया है और बदमाश जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। साथ ही कहा गया कि पुलिस को सूचना न दी जाए। पुलिस जांच में सामने आया है कि इस वारदात के पीछे कमल सिंधी नामक व्यक्ति हो सकता है, जो सट्टा कारोबार से जुड़ा है और उस पर पहले भी अपहरण के मामले दर्ज हैं। बदमाशों ने अब तक पीड़ित से कुछ रुपए वसूल लिए हैं और करोड़ों की रंगदारी की मांग कर रहे हैं। एसपी मालवीय नगर आदित्य पूनियां ने बताया कि पुलिस बदमाशों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। लेकिन अब तक अपहृत व्यापारी की लोकेशन और स्थिति को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस टीम अपने स्तर पर लगाकर बदमाशों को ट्रेक करने का प्रयास कर रही हैं।

दैनिक भास्कर 26 Aug 2025 10:23 pm

कैथल में खाद व्यापारी के घर ईडी की रेड:पंजाब नंबर की गाड़ियों में आए अधिकारी, बैग व दस्तावेज लेकर निकले

कैथल की अनाज मंडी में एक खाद दवाई विक्रेता के प्रतिष्ठान पर ईडी की टीम ने रेड की। टीम में शामिल अधिकारी व कर्मचारी पंजाब नम्बर की चार गाड़ियों में सवार होकर विक्रेता के अनाज मंडी स्थित प्रतिष्ठान पर पहुंचे। दोपहर तक कार्रवाई के बाद वहां से उसके सेक्टर 19 स्थित आवास के लिए रवाना हो गए। हालांकि अभी तक यह है पता नहीं चल पाया है की टीम ने क्या कार्रवाई की और क्या रिकवरी हुई, लेकिन जैसे ही टीम के अधिकारी और कर्मचारी उस व्यापारी के मकान से निकले तो उनके हाथों में दो बैग थे और साथ में एक मशीन में कुछ जरूरी दस्तावेज भी थे। टीम ने इस बारे में कुछ भी स्पष्ट बताने से मना कर दिया अनुमान लगाया जा रहा है कि यह किसी बड़े व्यापार से जुड़ा मामला है जिसके बाद टीम ने यहां पर रेड की है। यह रेड सेक्टर 19 स्थित मकान नंबर 4 में सचदेवा निवास पर की गई। यह रेड चर्चा का विषय बनी रही। ईडी की टीम पहले नई अनाज मंडी स्थित दुकान व फिर सेक्टर 19 स्थित व्यापारी के मकान पर व्यापारी के यहां रेड की बताया जा रहा है रिकार्ड इस दौरान खंगाला गया। आठ से दस घंटे तक रिकार्ड खंगाला। इस दौरान किसी को भी बाहर व अंदर नहीं आने-जाने दिया गया। पंजाब नंबर की गाड़ियां मकान व दुकान के बाहर खड़ी रही। इन गाड़ियों के चालक बाहर खड़े रहे। बता दें कि जिस व्यापारी के यहां रेड की है वह खाद का व्यापारी है, जिसका कैथल सहित कई शहरों में कामकाज है। व्यापारी के यहां रेड को लेकर दिनभर चर्चा रही। मंडी के व्यापारी सहित मुख्य बाजारों के कारोबारी इस रेड को लेकर एक दूसरे को फोन कर जानकारी जुटाते नजर आए। टीम के साथ चार पैरामिलिट्री फोर्स के कर्मचारी भी नजर आए।

दैनिक भास्कर 26 Aug 2025 9:09 pm

मंदसौर में सर्राफा व्यापारी से लूट का खुलासा:राजस्थान के बावरी गिरोह के 4 आरोपी गिरफ्तार; 10 टीमों ने खंगाले 200 से ज्यादा CCTV

मंदसौर जिले के दलौदा कस्बे में 15 अगस्त की रात व्यापारी अमित सोनी के साथ हुई मारपीट और लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मंदसौर पुलिस ने इस मामले में राजस्थान के कुख्यात बावरी गिरोह से जुड़े चार आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब 13 लाख रुपए का माल बरामद किया है। 10 टीमें बनीं, 200 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले इस गंभीर वारदात की जांच के लिए एसपी अभिषेक आनंद ने 10 विशेष टीमों का गठन किया था। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों के 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की। जांच के दौरान यह सामने आया कि वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी राजस्थान के पाली और नागौर जिलों से ताल्लुक रखते हैं और कुख्यात बावरी गिरोह के सदस्य हैं। बोलेरो से पकड़े गए आरोपी, सोना-चांदी बरामद पुलिस को सूचना मिली कि गिरोह के तीन सदस्य बोलेरो वाहन से रतलाम की ओर जा रहे हैं। इस पर नयाखेड़ा बायपास पर घेराबंदी कर सावरराम बावरी, सुराराम बावरी और विरमराम बावरी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि रामेश्वरलाल सोनी नामक व्यक्ति कमीशन पर जेवरात बिकवाने में उनकी मदद कर रहा था, इसलिए वे रतलाम जा रहे थे।पुलिस ने रामेश्वरलाल को भी गिरफ्तार किया और आरोपियों के पास से 100 ग्राम सोना और 3 किलो चांदी जब्त की, जिसकी कुल कीमत लगभग 13 लाख रुपए बताई गई है। दो दिन रेकी के बाद की वारदात गिरोह ने 13 अगस्त को चोरी की दो बाइक और बोलेरो वाहन के साथ मंदसौर पहुंचकर व्यापारी की गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू की। दो दिन तक रेकी करने के बाद 15 अगस्त की रात उन्होंने व्यापारी अमित सोनी पर हमला कर लूट को अंजाम दिया। तीन आरोपी अभी भी फरार इस मामले में मुकेश बावरी, अशोक बावरी और कलाराम बावरी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि इन आरोपियों के पास से भी लूट का अन्य मश्रुका बरामद किया जाना बाकी है। गिरोह पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज पकड़ा गया आरोपी सावरराम बावरी अकेला ही 15 से अधिक मामलों में नामजद है, जबकि गिरोह के अन्य सदस्यों पर हत्या, लूट, डकैती और चोरी जैसे एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। यह गिरोह राजस्थान के नागौर, पाली और ब्यावर जिलों में लंबे समय से सक्रिय है। एसपी अभिषेक आनंद ने मामले का खुलासा करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस टीम ने तकनीकी दक्षता और त्वरित कार्रवाई से यह सफलता हासिल की है। उन्होंने पुलिस टीम को ₹10,000 का इनाम देने की घोषणा भी की है।

दैनिक भास्कर 26 Aug 2025 9:09 pm

इंदौर के सराफा चौपाटी हटाने की मांग तेज:बैठक में जुटे सैकड़ों व्यापारी; अध्यक्ष बोले-हम देखते हैं कैसे सराफा में चौपाटी लगती है

इंदौर के सराफा चौपाटी को शिफ्ट करने का मामला तूल पकड़ लिया है। मंगलवार को इंदौर चांदी-सोना जवाहरात एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने व्यापारियों के साथ बैठक की। बैठक में व्यापारियों को बताया गया कि चौपाटी शिफ्ट करने को लेकर एसोसिएशन अब तक क्या कर चुकी है और आगे क्या करने जा रही है। इस बैठक में बड़ी संख्या में सराफा व्यापारी एकत्र हुए। बैठक में व्यापारियों को शपथ पत्र भी वितरित किए गए, जिन्हें भरकर वे एसोसिएशन को वापस लौटाएंगे। कई व्यापारियों ने भरकर लौटाना भी शुरू कर दिए हैं। अध्यक्ष बोले- हम देखते हैं कैसे सराफा में चौपाटी लगती है पिछले कई दिनों से सराफा चौपाटी को शिफ्ट करने की मांग की जा रही है। इसको लेकर व्यापारियों की महापौर के साथ बैठक भी हो चुकी है, लेकिन उनके निर्णय से व्यापारी संतुष्ट नहीं है। व्यापारियों की मांग है कि सराफा चौपाटी को यहां से शिफ्ट कर दिया जाए और उन्हें ऐसे जगह शिफ्ट करें जहां ग्राहकों को भी दिक्कत ना हो। एसोसिएशन अध्यक्ष हुकुम सोनी ने कहा कि हमने आज भी व्यापारियों से कह दिया है कि चौपाटी के लिए अपनी जगह किराए से ना दे। उसके लिए हमें सहयोग दे। फिर हम देखते हैं कैसे सराफा में चौपाटी लगती है। सभी व्यापारियों ने समर्थन दिया है। व्यापारियों की एक ही मंशा है कि सराफा में चौपाटी ना लगे। व्यापारियों का भी यही कहना है कि सराफा से चौपाटी हटाओ और सराफा को बचाओ। काली पट्टी बांधेंगे, 10 बजे तक खुली रहेगी दुकान हुकुम सोनी ने बताया कि विरोध जताते हुए आगामी दिनों में व्यापारी अपनी-अपनी दुकानों पर काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। गुरुवार से सराफा में सोने-चांदी की दुकानें रात 10 बजे तक खुली रहेंगी। उसके बाद भी हमें लगता है तो हम अपना व्यापार रात 12 बजे तक खुला रखेंगे, यानी रात 12 बजे तक दुकानें खुली रहेगी। इधर, जिन दुकानों के बाहर की जगह व्यापारियों ने किराए पर चौपाटी के लिए दी है। उन्हें एक फॉर्म दिया गया है। जिसमें लिखा है कि एसोसिएशन के अभियान चौपाटी मुक्त सराफा का समर्थन करता हूं। मैं बिना किसी के दबाव में ये निश्चय कर चुका हूं कि 1 सिंतबर से अपनी दुकान/कॉम्पलेक्स के बाहर किसी भी तरह की दुकान चौपाटी को संचालित नहीं होने दूंगा। ये फॉर्म व्यापारियों द्वारा भरकर पदाधिकारियों को दिया जा रहा है। साथ ही पदाधिकारियों के सामने ही संबंधित चौपाटी वालों को कॉल भी किए जा रहे हैं।

दैनिक भास्कर 26 Aug 2025 7:11 pm

Trump tariff से थर्राया शेयर बाजार, Sensex 849 अंक टूटकर 81,000 अंक से नीचे फिसला, Nifty में भी रही गिरावट

Share bazaar News: अमेरिका (US) के भारतीय उत्पादों पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत शुल्क (25 percent duty) लगाने पर एक मसौदा नोटिस जारी करने के बाद मंगलवार को शेयर बाजारों (stock markets) में चौतरफा बिकवाली हुई और प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 849 अंक टूटकर 81,000 अंक से नीचे आ गया। इसके अलावा विदेशी कोषों की लगातार बिकवाली और कमजोर वैश्विक रुझान ने भी निवेशकों की धारणा को कमजोर किया। एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) भी 255.70 अंक या 1.02 प्रतिशत गिरकर 24,712.05 पर बंद हुआ। ALSO READ: Gold : सोना या शेयर बाजार, पिछले सालों में किसने दिया सबसे ज्यादा रिटर्न शेयर बाजारों में गिरावट रही : इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 849.37 अंक या 1.04 प्रतिशत गिरकर 80,786.54 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स 949.93 अंक या 1.16 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 80,685.98 अंक पर आ गया था। एनएसई निफ्टी 255.70 अंक या 1.02 प्रतिशत गिरकर 24,712.05 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 278.15 अंक या 1.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,689.60 अंक पर आ गया था। इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : सेंसेक्स के शेयरों में सन फार्मास्युटिकल, टाटा स्टील, ट्रेंट, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स, टाइटन, बीईएल और लार्सन एंड टुब्रो में उल्लेखनीय गिरावट हुई। दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति सुजुकी इंडिया, आईटीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। ALSO READ: ट्रंप टैरिफ ने निवेशकों को डराया, शेयर बाजार 3 माह के निचले स्तर पर, कैसा रहेगा अगला सप्ताह? एशियाई (Asian) और अमेरिकी (American) बाजारों में : अमेरिका ने भारतीय उत्पादों पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लागू करने के लिए एक मसौदा आदेश जारी किया है जिसकी घोषणा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस महीने की शुरुआत में की थी। यह अतिरिक्त शुल्क 27 अगस्त से लागू होगा। एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे। दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजार नुकसान में थे। अमेरिकी बाजार सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे। ALSO READ: रिलायंस ने सरकारी खजाने में जमा किए 2.10 लाख करोड़, शेयरधारकों को 5 गुना मूल्य दिया ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 67.78 डॉलर प्रति बैरल पर और एफआईआई (FII) सोमवार को बिकवाल रहे : वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.48 प्रतिशत गिरकर 67.78 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 2,466.24 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।(भाषा) Edited by: Ravindra Gupta

वेब दुनिया 26 Aug 2025 5:24 pm

बांका में कपड़ा व्यापारी बनकर महिलाओं को फंसाने पहुंचा बहरूपिया:पर्ची देकर पढ़ा मंत्र, पति के खिलाफ भड़काया; लोगों ने मोबाइल रिकॉर्डिंग से पकड़ा

बांका के रजौन थाना क्षेत्र के महाराणा गांव में मंगलवार को एक बहरूपिया ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। वह कपड़ा व्यापारी बनकर गांव की महिलाओं को तंत्र-मंत्र और धार्मिक बातों में फंसाने की कोशिश कर रहा था। गुस्साए ग्रामीणों ने पहले उसे पकड़कर हल्की पिटाई की और फिर रजौन पुलिस के हवाले कर दिया। पर्ची देकर पढ़ा मंत्र, पति के खिलाफ भड़काया जानकारी के मुताबिक, पुरेनी गांव का रहने वाला अफसर अंसारी मोटरसाइकिल से गांव-गांव जाकर कपड़े बेचने का काम करता है। मंगलवार को वह महाराणा गांव की एक महिला के घर पहुंचा। कपड़ा बेचने के बहाने उसने महिला से तंत्र-मंत्र और झाड़-फूंक की बातें शुरू कर दीं। आरोपी ने महिला को एक पर्ची दी, उस पर मंत्र पढ़कर पानी पिलाया और उसके पति के खिलाफ भड़काने की कोशिश की। मोबाइल नंबर देकर जताया भरोसा इतना ही नहीं, उसने महिला को अपना मोबाइल नंबर देकर धार्मिक बातों से विश्वास जीतने का प्रयास किया। जब महिला के पति को इसकी भनक लगी, तो ग्रामीणों ने योजना बनाकर आरोपी को पकड़ लिया। असली पहचान उजागर, अफसर अंसारी निकला पूछताछ में आरोपी ने पहले खुद को सिंह नाम बताया, लेकिन बाद में उसकी पहचान अफसर अंसारी के रूप में हुई। महिला के मोबाइल में हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग से यह साफ हो गया कि वह उसे अपने जाल में फंसाने की कोशिश कर रहा था। थाने में समझौता, आरोपी को छोड़ा गया प्रभारी थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच थाने में समझौता हो गया है। आरोपी से बाउंड भरवाकर उसे परिजनों के साथ घर भेज दिया गया।

दैनिक भास्कर 26 Aug 2025 4:49 pm

पलवल में व्यापारी से 25 लाख हड़पे:गुरुग्राम के आरोपी ने सस्ते सोने का दिया झांसा, रूपए मांगने पर दी धमकी

पलवल जिले में सस्ते सोने का लालच देकर 25 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। कैंप थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल के मुताबिक, रामनगर कॉलोनी के विजय कुमार पोसवाल की सितंबर 2023 में गुरुग्राम के अमित से मुलाकात हुई। अमित ने सस्ते दाम पर सोना देने का प्रस्ताव रखा। विजय कुमार ने अमित के बैंक खाते में तीन किश्तों में पैसे ट्रांसफर किए। 17 सितंबर को 10 लाख, 18 सितंबर को 5 लाख और 28 सितंबर को 10 लाख रुपए भेजे। सोना देने में टालमटोल शुरू पैसे लेने के बाद अमित ने सोना देने में टालमटोल शुरू कर दी। विजय ने जब अपनी रकम वापस मांगी, तो अमित ने 25 लाख रुपए के दो चेक दिए, लेकिन खाते में पैसे नहीं होने का बहाना बनाकर उन्हें भुनाने से रोक दिया। बाद में अमित ने एक सप्ताह में 10 लाख और शेष राशि का चेक देने का लिखित वादा किया, लेकिन वह भी पूरा नहीं किया। जान से मारने की दी धमकी पैसों की मांग करने पर अमित ने विजय को झूठे केस में फंसाने और गुंडों से जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने एसपी पलवल से शिकायत की। मामला आर्थिक अपराध शाखा को जांच के लिए भेजा गया। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी अमित के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी देने का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 26 Aug 2025 4:42 pm

Share Market: 800 अंक गिरा सेंसेक्स, निवेशकों के 5 लाख करोड़ चुटकियों में साफ! मार्केट में गिरावट की ये रही 5 बड़ी वजहें

मंगलवार का दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए किसी झटके से कम नहीं रहा. शुरुआती घंटों में मजबूती के साथ खुले बाजार ने अचानक ऐसी करवट ली कि सेंसेक्स एक झटके में 800 अंकों से ज्यादा टूट गया और निफ्टी भी 24,750 के नीचे फिसल गया.

ज़ी न्यूज़ 26 Aug 2025 4:12 pm

गयाजी में पैक्स अध्यक्ष पर चुनावी धोखाधड़ी का आरोप:व्यापार मंडल अध्यक्ष बोले- दो अलग नाम से नामांकन किया, मतदाताओं के नाम भी कटवाए

गया के वजीरगंज प्रखंड में व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने पैक्स अध्यक्ष पर चुनावी धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। मंगलवार को एक प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में पैक्स अध्यक्ष ने गलत तरीके से नामांकन करके जीत हासिल की। धर्मेंद्र कुमार के मुताबिक, पैक्स अध्यक्ष ने दो अलग-अलग नामों से नामांकन कराया। एक बार अभय कुमार सिंह और दूसरी बार अभय कुमार के नाम से फॉर्म भरा। इतना ही नहीं, चुनाव जीतने के लिए कई मतदाताओं के नाम भी वोटर लिस्ट से कटवा दिए गए। उच्च न्यायालय में याचिका दायर की इस मामले में व्यापार मंडल अध्यक्ष ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। साथ ही गया के उप विकास आयुक्त को भी मतदाताओं के नाम कटवाने की शिकायत की गई है। धर्मेंद्र कुमार ने पैक्स अध्यक्ष की सदस्यता रद्द करने की मांग भी की है।

दैनिक भास्कर 26 Aug 2025 4:06 pm

शिवहर की छात्रा के स्टार्टअप को बड़ी सफलता:बिहार स्टार्टअप पॉलिसी के तहत मिली 10 लाख की सीड फंडिंग

शिवहर स्थित सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा नेहा कुमारी को बिहार स्टार्टअप पॉलिसी 2022 के तहत 10 लाख रुपए की सीड फंडिंग मिली है। नेहा का स्टार्टअप रेनॉड्स डिजीज के मरीजों के लिए विशेष गर्माहट नियंत्रित दस्ताने बनाएगा। इन दस्तानों में इंसुलेटिंग फैब्रिक और टेम्परेचर कंट्रोल रेगुलेटर लगा होगा। इनका डिजाइन हल्का और आरामदायक होगा। यह दस्ताने मरीजों को दर्द और सुन्नपन से राहत देंगे। साथ ही किफायती भी होंगे। शिवहर जिले से अब तक 6 स्टार्टअप्स को इस योजना के तहत फंडिंग मिल चुकी है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केशवेंद्र चौधरी ने कहा कि यह छात्रों की मेहनत और संस्थान की नवाचार को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता का परिणाम है। बिहार सरकार की यह स्टार्टअप पहल उद्योग विभाग के तहत शुरू की गई है। इसका उद्देश्य वित्तीय और बुनियादी ढांचा समर्थन प्रदान कर मजबूत उद्यमशीलता का माहौल बनाना है। स्टार्टअप सेल के प्रभारी निश्चय रंजन ने कहा कि नेहा की सफलता छात्र समुदाय में मौजूद क्षमता को दर्शाती है। फंडिंग मिलने के बाद नेहा अब अपने व्यावसायिक विचार को विकसित करने पर ध्यान देंगी।

दैनिक भास्कर 26 Aug 2025 2:51 pm

टैरिफ टेंशन के बीच जापानी कंपनी का भारत में बड़े निवेश का ऐलान, सुजुकी करेगी ₹70000 करोड़ का भारी भरकम इन्वेस्टमेंट

भारत पर भले ही अमेरिका टैरिफ बढ़ा रहा है. टैरिफ के जरिए भारत की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन अमेरिका की कोशिशों के बीच भारत पर दुनिया के अन्य देशों का भरोसा बढ़ रहा है.

ज़ी न्यूज़ 26 Aug 2025 2:46 pm

नारनौंद में पुलिस की पैदल गश्त:थाना प्रबंधक ने दुकानदारों और व्यापारियों से की बातचीत, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

हिसार जिले के हांसी एसपी अमित यशवर्धन के दिशा-निर्देशानुसार थाना प्रबंधक नारनौंद सब इंस्पेक्टर बलवान सिंह ने शहर में पुलिस दल के साथ पैदल गश्त की। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया और लोगों से सीधा संवाद स्थापित किया। इस दौरान शहर के कई लोग भी पैदल अगस्त में शामिल हुए। व्यापारियों की समस्याएं जानी पुलिस अधिकारियों ने गश्त की शुरुआत मुख्य बाजार से की, जहां उन्होंने दुकानदारों और व्यापारियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानी। इसके बाद उन्होंने बस स्टैंड, धार्मिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया। गश्त के दौरान स्थानीय नागरिक भी उनके साथ शामिल रहे। ग्रामीणों ने पुलिस की पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी और अपराधियों में भय का वातावरण बनेगा। युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील थाना प्रभारी ने युवाओं को नशे से दूर रहने और शिक्षा व खेल गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने की प्रेरणा दी। नशा न केवल व्यक्ति बल्कि पूरे परिवार और समाज को नुकसान पहुंचाता है, इसलिए हर युवा का कर्तव्य है कि वह इससे दूरी बनाए रखे। इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही और ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि पुलिस हमेशा उनकी सहायता के लिए तत्पर है। अपराधों पर अंकुश लगाना उद्देश्य अधिकारियों ने कहा कि पैदल गश्त का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में पुलिस की सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराना, अपराधों पर अंकुश लगाना और आमजन के साथ विश्वास का रिश्ता मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि पुलिस जनता की मित्र है और हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है कि हर नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस करे। गांववासियों ने भरोसा जताया कि नियमित पैदल गश्त से क्षेत्र में अपराधों में कमी आएगी और कानून-व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी।

दैनिक भास्कर 26 Aug 2025 1:23 pm

फरीदाबाद पुलिस ने पंजाब से 3 ठग पकड़े:गोल्ड बीडिंग के नाम पर पैसे हड़पे, ठगी की रकम को शेयर मार्किट में निवेश किया

हरियाणा के फरीदाबाद में साबर थाना सैंट्रल पुलिस ने पंजाब से तीन ठगों को गिरफ्तार किया है। ये ठग गोल्ड बीडिंग के नाम पर लोगों से ठगी करने का काम करते थे। पुलिस ने तीनों आरोपियोंं को कोर्ट मे पेश तीन दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि, सेक्टर -89 के रहने वाले बलराज सिंह ने साइबर थाना पुलिस को शिकायत दी है। जिसमें उसने बताया कि वह मानेसर स्थित कंपनी में काम करता है। कुछ समय पहले उसके पास व्हाट्सएप पर पार्ट टाम जॉब के लिए मैसेज आया। जिसमें दिए गए नंबर पर उसने कॉल करके बात की तो बात करने वाले ने बताया कि उनकी कपंनी गोल्ड में बीडिंग करती है । लोग पैसा लगाकर रोजाना उसकी जानकारी ले सकते है। न्यूजीलैंड गोल्ड ग्रुप में जोड़ा ठगों ने उसके पास एक लिंक भेजकर उसको न्यूजीलैंड गोल्ड ग्रुप में जोड़ दिया जिसके बाद उसने अलग-अलग समय पर करीब 8 लाख रूपए गोल्ड बीडिंग में लगा दिए। लेकिन जब उसने अपने मुनाफे सहित पैसे को निकालना चाहा तो वह पैसे नही निकाल सका। जिसके बाद आरोपियों ने उसके कॉल को उठाना बंद कर दिया। जिसके बाद उसने साबर थाना सैंट्रल पुलिस को मामले की शिकायत दी। पंजाब से तीन को पकड़ा पुलिस ने इस माले की जांच करते हुए पंजाब से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पंजाब के जीरकपुर में SAS नगर की रॉयल एस्टेट सोसायटी निवासी अमृतपाल (24), चंडीगढ़ के रायपुर खुर्द इलाके के रहने युगम (23) और पंजाब के जीरकपुर में SAS नगर की प्रताप कालोनी में रहने वाले युगम (23) को गिरफ्तार किया है। शेयर बाजार में निवेश कर रहे थे ठगी का पैसा पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी अमृतपाल ने विकास नाम शख्स से अकाउंट ले रखे थे। वह इन अकाउंट में आने वाले पैसे को निकलवाकर संजीव व युगम को देता था। जहां संजीव व युगम दोनों पैसे को ट्रेडिंग व शेयर बाजार में निवेश करते थे। जिसके लिए उन्होंने जीरकपुर में ऑफिस खोला हुआ था। आरोपी अमृतपाल इन्ही के ऑफिस पर काम करता था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपियों को तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि आरोपियों से अभी ठगे के पैसे की रिकवरी नही हो पाई है।

दैनिक भास्कर 26 Aug 2025 1:08 pm

इटावा में बाइक सवार व्यापारी की करंट लगने से मौत:हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से जलकर हुई मौत, परिजनों ने मुआवजे की मांग की

इटावा के थाना चौबिया क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दुखद घटना सामने आई। बनी हरदू गांव के पास 11 हजार केवी हाईटेंशन लाइन का टूटा तार व्यापारी तस्लीम (36) के लिए काल बन गया। मुगलपुरा गांव के तस्लीम गांव-गांव जाकर परचून और कॉस्मेटिक का सामान बेचकर अपनी पत्नी हासमीन और तीन बच्चों का भरण-पोषण करते थे। सुबह करीब 8 बजे वह एक्सप्रेसवे सर्विस रोड से बनी हरदू गांव की ओर जा रहे थे। गांव के मोड़ पर टूटे पड़े करंटयुक्त तार की चपेट में आने से बाइक समेत जलकर उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। परिजनों ने मुआवजे की मांग की। सीओ सैफई रामगोपाल शर्मा और थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। विद्युत विभाग के जेई रमेश चंद्र ने बताया कि गांव में सुबह 5 बजे तक सप्लाई बंद थी। 7:50 बजे बिजली बहाल की गई और 8:10 बजे लाइन ट्रिप हो गई। उन्होंने कहा कि विभाग परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान करेगा।

दैनिक भास्कर 26 Aug 2025 12:55 pm

उन्नाव में बशीरतगंज मार्ग बंद होने का विरोध:व्यापारियों और ग्रामीणों ने डीएम को दिया ज्ञापन, अंडरपास बनाने की मांग

उन्नाव में व्यापारियों और ग्रामीणों ने मंगलवार को डीएम को ज्ञापन सौंपा। इसमें बशीरतगंज मार्ग को लखनऊ-कानपुर हाईवे से जोड़ने के लिए अंडरपास बनाने की मांग की गई है। बशीरतगंज मार्ग ब्रिटिश काल से एक महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग रहा है। यह पहले लखनऊ-कानपुर हाईवे का हिस्सा था। गंगा एक्सप्रेसवे और सराय काटिया औद्योगिक गलियारे के निर्माण के कारण इस मार्ग को बंद करने की योजना है। बशीरतगंज बाजार एक बड़ी क्षेत्रीय मंडी है। यहां से सैकड़ों व्यापारी और आसपास के गांवों के लोग कारोबार करते हैं। मार्ग बंद होने से स्थानीय लोगों को हाईवे तक पहुंचने के लिए कई किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ेगा। इससे समय और ईंधन की बर्बादी होगी। स्कूली बच्चों को भी लंबा रास्ता तय करना पड़ेगा। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अखिलेश अवस्थी के अनुसार, मार्ग बंद होने से हजारों परिवारों की आजीविका प्रभावित होगी। मंडी का व्यवसाय ठप हो जाएगा। छोटे दुकानदार बेरोजगार हो जाएंगे। डीएम ने ज्ञापन प्राप्त कर मामले को संज्ञान में लेने और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

दैनिक भास्कर 26 Aug 2025 12:42 pm

सीहोर में हरतालिका तीज पर महंगाई की मार:20 रुपए में एक धतूरा, केले का पत्ता 10 रुपए में; पूजन सामग्री की कीमतें आसमान पर पहुंची

सीहोर में हरतालिका तीज के अवसर पर पूजन सामग्री की कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है। पिछले साल एक रुपए में मिलने वाला धतूरा इस साल 20 रुपए में मिल रहा है। व्यापारियों का कहना है कि शाम तक इसकी कीमत 40 रुपए तक पहुंच सकती है। बेल पत्र से लेकर केले पत्ते तक की कीमतें बढ़ींनगर के मुख्य मार्ग पर पांच चौराहा सहित विभिन्न स्थानों पर पूजन सामग्री की अस्थाई दुकानें लगी हैं। केले का पत्ता 10 रुपए प्रति पत्ता बिक रहा है। अकाउ के फूल की कीमत 20 रुपए से कम नहीं है। दूर्वा, बेल पत्र और शमी पत्र की कीमतें भी इस साल बहुत ज्यादा बढ़ी हुई हैं। गजकेसरी योग बनापंडित गणेश शर्मा के अनुसार, हरतालिका तीज का व्रत पति की लंबी और वैवाहिक सुख के लिए किया जाता है। कुंवारी कन्याएं शिव जैसे पति की प्राप्ति के लिए यह व्रत रखती हैं। इस दिन गौरी-शंकर की पूजा हस्त नक्षत्र में की जाती है। इस वर्ष गजकेसरी और नवपंचम राजयोग भी बन रहे हैं। पूजन सामग्री की दुकान लगाने वाले कृष्णा ने बताया कि वे हर वर्ष त्योहार पर सड़क किनारे अस्थाई दुकान लगाते हैं। इस वर्ष सामान की कम उपलब्धता और अधिक मांग के कारण कीमतें बढ़ी हुई हैं।

दैनिक भास्कर 26 Aug 2025 12:19 pm

रेवाड़ी में गत्ता फैक्ट्री संचालक से 28 लाख ठगे:ऑनलाइन व्यापार में कमाई का झांसा; विड्रा के नाम पर मांगी GST फीस

रेवाड़ी में एक गत्ता फैक्ट्री चलाने वाले व्यापारी को ऑनलाइन व्यापार के नाम पर 28.5 लाख रुपए की ठगी का शिकार होना पड़ा। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने रेवाड़ी साइबर थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। रेवाड़ी शहर की नई आबादी निवासी व्यापारी ने बताया कि उसे ऑनलाइन व्यापार में पैसा निवेश करने का लालच दिया गया था। उसे बताया गया कि जिस साइट के लिए कहा जा रहा है, वह लाइसेंसशुदा है। व्यापारी ने बताया, मैं उनके झांसे में आ गया और 17 अगस्त को 10 लाख रुपए अब्दुल इंटरप्राइजेज के खाते में जमा करवा दिए। इन्वेस्टमेंट के 2 दिन बाद ही मुझे ऑनलाइन 4 लाख रुपए का मुनाफा दिखाया गया। बोनस पैसा निकालने के लिए मुझसे केजीएन कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग मेटिरियल वर्कर के नाम 10 लाख रुपए जमा करवाए गए। निकासी के नाम पर मांगी जीएसटी फीस पीड़ित ने बताया कि 20 अगस्त को उसका वॉलेट बैलेंस 30 लाख रुपए से ज्यादा दिखाया गया। पैसे निकालने के लिए उससे 8 लाख 54 हजार रुपए बतौर जीएसटी फीस जेके फॉयर के अकाउंट में जमा करवाए गए। इसके बाद भी जब पैसे निकालने की बात की गई तो 13 लाख रुपए और मांगे गए, जिससे उसे शक हुआ। उसने पैसे जमा नहीं करवाए तो उसका वॉलेट ऑनलाइन दिखना बंद हो गया। बैंक खातों की जांच जारी: SHO रेवाड़ी साइबर थाना के SHO फूल कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा, पीड़ित द्वारा उपलब्ध करवाए गए बैंक खातों के जरिए आरोपियों की तलाश चल रही है। उम्मीद है कि जल्द ही आरोपियों को ढूंढ लिया जाएगा। पुलिस ने लोगों से ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए सतर्क रहने की अपील की है।

दैनिक भास्कर 26 Aug 2025 11:38 am

व्यापार की धमकी देकर भारत-पाकिस्तान संघर्ष रुकवाया, 7 फाइटर जेट गिर चुके थे, ट्रंप ने ऑपरेशन सिंदूर का फिर अलापा राग

India-Pak Conflict: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा है कि भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष में 7 विमान मार गिराए गए हैं.

ज़ी न्यूज़ 26 Aug 2025 10:37 am

रेवाड़ी में फेक चालान फाइल भेज व्यापारी को ठगा:क्लिक करते ही हैक हुआ मोबाइल; ठगों ने FD तोड़ कर 6 लाख रुपए उड़ाए

रेवाड़ी के व्यापारी को चालान फाइल भेज मोबाइल हैक कर लिया। हैक होते ही साइबर ठगों ने व्यापारी के खाते से 6 लाख रुपए ट्रांसफर कर लिया। ठगी का पता लगते ही व्यापारी ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज करवाई। जिस पर पुलिस ने उन खातों को होल्ड करवाया, जिनमें पैसे ट्रांसफर हुए हैं। रेवाड़ी शहर के व्यापारी अनूप कुमार गुप्ता ने बताया कि शहर के महाराणा प्रताप चौक पर उनकी कलर लैब है। उसके पास 19 अगस्त को वॉटसऐप पर मैसेज आया। मैसेज आते ही उसने खोलकर देखा तो उस पर आपका चालान पेंडिंग है लिखा मिला। मैंने क्लिक करके इसलिए देख लिया क्योंकि 2 दिन पहले ही उसकी बिना हेलमेट के एक पुलिसकर्मी ने फोटो खींची थी। मैंने सोचा कि शायद उसी का चालान आया है। क्लिक किया तो मेरा मोबाइल हैक हो गया। 3 एफडी तोड़कर निकाले रुपए मोबाइल हैक करने के बाद हैकर ने उसके बैंक खाते खंगालने शुरू कर दिए। बैंक में पैसे नहीं मिला तो हैकर ने उसकी 3 एफडी तोड़ी और 3 बार में 6 लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए। मेरे पास पैसे निकलने के मैसेज आए तो मैं तुरंत बैंक गया और बैंक में खाते को होल्ड करवाया। जिसके बाद खाते से पैसे ट्रांसफर होना बंद हो गए। बिहार और कलकत्ता में निकले रुपए साइबर थाना पुलिस को मैंने तुरंत इसकी सूचना दी। 6 लाख रुपए में से 3 लाख रुपए ठगों कलकत्ता और बिहार में एटीएम के जरिए निकाल लिए। वहीं 3 लाख रुपए वे निकाल नहीं पाए थे। साइबर पुलिस ने उन अकाउंट को होल्ड करवा दिया। जिसके कारण ठग 3 लाख रुपए निकाल नहीं पाए। अब पुलिस उन खातों के जरिए आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।तलाश रहे हैं साइबर ठग : SHO साइबर थाना SHO फूल कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए तुरंत उन खातों को फ्रिज करवाया गया, जिनमें पैसे ट्रांसफर हुए थे। करीब 3 लाख रुपए पीड़ित के होल्ड हो गए हैं। वहीं आरोपियों को तलाश के लिए उनकी टीम जांच में जुटी है।

दैनिक भास्कर 26 Aug 2025 10:29 am

विभाग बेपरवाह:70 हजार व्यापारिक संस्थानों में से 13 हजार के पास ट्रेड लाइसेंस, 30 दिन में सिर्फ 8 नए जारी

भास्कर न्यूज|अमृतसर निगम के ट्रेड लाइसेंस विभाग के अफसर दुकानों को लाइसेंस देने को लेकर पूरी तरह से बेपरवाह नजर आ रहे हैं। शहर में करीब 70 हजार व्यापारिक संस्थानों में 13 हजार के पास लाइसेंस है। जिसकी संख्या बढ़ाने के लिए निगम कमिश्नर रहे गुलप्रीत सिंह औलख ने बीते 24 जुलाई को अभियान शुरू करने के निर्देश दिए थे। लेकिन 30 दिनों में 11 को नोटिस जारी किया गया और महज 8 ने न्यू-लाइसेंस लिया है। जिस तरह से लाइसेंस दिए जाने को लेकर काम किया जा रहा विभाग के हैड की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं। ईस्ट-वेस्ट और नॉर्थ हलका में तो किसी भी व्यापारिक संस्थान को नोटिस तक जारी नहीं किया जा सका है। लाइसेंस लेने वालों से 4 हजार रुपए का रेवेन्यू एकत्रित हुआ है। जबकि कंजर्वेंसी फीस 27,900 रुपए जमा करवाए गए। वहीं, 59 दिनों के दौरान सबसे अधिक 1020 खाली प्लाटों में गंदगी मिलने पर चालान किए गए हैं। सबसे अधिक वेस्ट में 308 तो कम नॉर्थ हलका में 142 के चालान काटे। जबकि 55 दिनों में सिंगल यूज प्लास्टिक के 251 चालान हुए हैं। नॉर्थ हलका में सबसे अधिक 72 तो सबसे कम ईस्ट और वेस्ट हलका में 44-44 चालान हुए हैं। एडिश्नल कमिश्नर सुरिंदर सिंह ने अफसरों को सख्त हिदायत जारी किया है कि किसी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एडिश्नल कमिश्नर सुरिंदर सिंह ने 24 जुलाई को अफसरों संग मीटिंग की थी। ट्रेड लाइसेंस का ब्योरा मांगने पर जिम्मेदार अफसरों ने उन्हें बताया था कि वर्ष 2025-26 के लिए व्यापार लाइसेंस विभाग का बजट लक्ष्य 3.75 करोड़ निर्धारित किया गया है। जबकि वर्तमान में केवल 12,000 से 13,000 व्यापार लाइसेंस ही रिकॉर्ड में दर्ज हैं। जिसके बाद कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख ने विभाग के अफसरों को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र में कार्रवाई करवाएंगे।

दैनिक भास्कर 26 Aug 2025 6:08 am

सराफा चौपाटी शिफ्टिंग मामला:महापौर ने व्यापारियों व निगम से एक घंटे तक चर्चा की, लेकिन बात नहीं बनी, दोनों अड़े रहे

सराफा चौपाटी शिफ्टिंग को लेकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सोमवार को सराफा एसोसिएशन के व्यापारियों व निगम परिषद के सदस्यों को चर्चा के लिए बुलाया। एक घंटे चली बैठक के बाद भी कोई निर्णय नहीं निकल सका। व्यापारियों ने कहा सराफा में करीब 2 हजार सोना-चांदी की दुकानें हैं। हजारों लोग खरीदी के लिए आते हैं। शाम 6 बजे से ही सराफा में चौपाटी लगना शुरू हो जाती है। चौपाटी वालों द्वारा भीड़ भरे बाजार में सिलेंडर का उपयोग करने व असामाजिक तत्वों के कारण हमें हमेशा खतरा रहता है। इसलिए हम चौपाटी नहीं लगने देंगे। निगम प्रशासन नहीं सुनेगा तो हम विरोध प्रदर्शन करेंगे, उसके बाद भी यदि बात नहीं बनी तो हम कोर्ट जाएंगे। वहीं इधर, परिषद व महापौर ने स्पष्ट कर दिया कि चौपाटी हमारी पारंपरिक व्यंजनों की धरोहर है। ये वहीं लगेगी। इन्हें शिफ्ट नहीं किया जाएगा। अनुशासन, समय और गाइडलाइन तय करेंगे। निगम ने अस्थायी दुकानदारों को 1 सितंबर से हटने के निर्देश दिए। बैठक में निगम की ओर से राजस्व समिति प्रभारी निरंजन सिंह चौहान, निगमायुक्त शिवम वर्मा, अपर आयुक्त रोहित सिनोनिया व एसोसिएशन से हुकुम सोनी, अजय लाहोटी, बसंत सोनी, अविनाश शास्त्री, कोमल कोठाना, अविजित वर्मा, अशोक शर्मा व ईश्वर जैन आदि ने पक्ष रखा। वहीं चौपाटी की ओर से राम गुप्ता, नटवर नीमा, बंटी यादव व अन्य मौजूद रहे। महापौर व व्यापारियों में इस तरह चला संवाद

दैनिक भास्कर 26 Aug 2025 4:00 am

सात साल पहले हैंडीक्राफ्ट व्यापारी पर चलाई गोली, 4 दोषियों को 5-5 साल का कारावास

लीगल रिपोर्टर | उदयपुर घंटाघर थाना क्षेत्र में सात साल पहले हैंडीक्राफ्ट व्यापारी पर फायरिंग के मामले में 4 आरोपियों के खिलाफ दोष सिद्ध हो गया। कोर्ट ने चारों को 5-5 साल की कैद सुनाई। प्रकरण के अनुसार गणेश चौहान ने 25 अप्रैल 2018 को रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें बताया कि शाम 5 बजे वह, भाई कुंदन चौहान और परिचित पुरुषोत्तम के साथ मोती चौहट्टा स्थित आर्ट हाउस पर थे। तभी दो बाइकों पर चार बदमाश वहां आए। इनमें से सोनू उर्फ बच्चा व एक अन्य ने भाई पर नेतागीरी करने के आरोप लगाए। फिर सोनू ने कुंदन पर फायरिंग कर दी। उनके हाथ पर गोली लगी। बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया तो वे धक्का देकर भाग गए। इस मामले में पुलिस ने खेरादीवाड़ा निवासी सोहेल अख्तर उर्फ सोनू, समीर रजा उर्फ बाबा टाइगर, मल्लातलाई के गांधीनगर निवासी मोहम्मद सरफराज उर्फ छोटा मेवाती और नेला निवासी मोहम्मद जमील को गिरफ्तार किया। चारों के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया। सुनवाई के दौरान अपर लोक अभियोजक पृथ्वीराज तेली ने चारों आरोपियों के खिलाफ 23 गवाह और 44 दस्तावेज पेश किए। दोनों पक्ष की बहस सुनने के बाद एडीजे-4 कोर्ट के जज जितेंद्र गोयल ने चारों को दोषी करार दिया। भादसं की धाराओं में चारों को 5-5 साल कैद की सजा सुनाई। सोहेल अख्तर उर्फ सोनू पर 21 हजार, मोहम्मद सरफराज उर्फ छोटा मेवाती पर 18 हजार और समीर रजा उर्फ बाबा टाइगर व मोहम्मद जमील पर 13-13 हजार जुर्माना लगाया। उदयपुर| सुखेर थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन मकान की तीसरी मंजिल से गिरकर श्रमिक की मौत हो गई। एएसआई राजेंद्र सिंह ने बताया कि राजसमंद के खमनोर निवासी श्यामलाल (25) सोमवार को नवरत्न कॉम्प्लेक्स एरिया के निर्माणाधीन मकान में मजदूरी कर रहे थे। तीसरी मंजिल पर काम करते समय पैर फिसलने से गिर गए। साथियों ने उन्हें एमबी हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया।

दैनिक भास्कर 26 Aug 2025 4:00 am

उधारी में परचूनी सामान ले गए, पैसे मांगने पर व्यापारी को पीटा, केस

उदयपुर| डबोक थाना क्षेत्र में एक व्यापारी ने दो बदमाशों के खिलाफ दुकान से उधारी में दिए सामान का पैसा मांगने पर मारपीट का मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार अनोपपुरा निवासी प्रकाश ने रिपोर्ट दी कि रायजी का गुड़ा में उनकी किराना दुकान है। गत 23 अगस्त को लक्ष्मण डांगी और जगदीश डांगी ने दुकान से सामान खरीदा। पैसे कुछ देर बाद देना बताकर दोनों चले गए। करीब एक घंटे बाद वह दुकान से घर जाने के लिए निकले। तभी रास्ते में लक्ष्मण और जगदीश मिले। पैसे मांगने पर दोनों ने मारपीट की। राहगीर के बीच बचाव करने पर दोनों भाग गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 26 Aug 2025 4:00 am

वाराणसी में बीएसई का मेगा निवेशक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित:'शिक्षित से विकसित' थीम पर बताई बीएसई की प्लानिंग, साइबर फ्रॉड से किया जागरुक

बीएसई ने सीडीएसएल के साथ मिलकर और सेबी के सहयोग से वाराणसी में निवेशक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। 'शिक्षित से विकसित' थीम पर बीएसई के इन्वेस्टर प्रोटेक्शन फंड (आईपीएफ) ने आयोजित कार्यक्रम आयोजित किया, जिसका उद्देश्य निवेशकों को जागरूक करना था ताकि वे साइबर फ्रॉड और धोखाधड़ी से बच सकें। इसमें मार्केट इन्फ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशंस (एमआईआई) जैसे एनएसई, एनएसडीएल, एमसीएक्स, एनसीडीईएक्स, एमएसई और एएमएफआई ने भी प्रतिभाग किया। विभिन्न कंपनियों ने अपने स्टॉल भी लगाए और क्विज़ समेत दूसरी दिलचस्प गतिविधियों के माध्यम से रिटेल निवेशकों को जानकारी दी गई। एसीपी साइबर क्राइम विदुष सक्सेना ने साइबर क्राइम के विभिन्न प्रकारों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी और दर्शकों को साइबर फ्रॉड और स्कैम में फंसने से बचने के लिए प्रैक्टिकल टिप्स दिए। छात्र-छात्राएं, पुलिस अधिकारी, उद्यमी, आम निवेशक और कॉर्पोरेट प्रतिनिधि समेत करीब 600 लोग शामिल रहे। कैपिटल मार्केट्स की प्रमुख हस्तियों और म्यूचुअल फंड उद्योग व साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों ने पैनल डिस्कशन और प्रेजेंटेशन दिए। खास बात यह रही कि इसमें से 60% से ज्यादा प्रतिभागी महिलाएं थीं। इस मौके पर उन्हें वित्तीय साक्षरता से जुड़ी जानकारी दी गई, ताकि वे और मजबूत और आत्मनिर्भर बन सकें। इस दौरान एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सेबी सुनील कदम, सीजीएम सेबी श्रीमती दीप्ति अग्रवाल के अलावा बीएसई आईपीएफ हेड खुशरो बुलसारा और चीफ रिस्क ऑफिसर, बीएसई ने भी अपने विचार साझा किए। एसबीआई एमएफ क्लस्टर हेड आदर्श मिश्रा और पार्टनर साइबर सिक्योरिटी- ईएंडवाई के एस पेंड्याला समेत कई विशेषज्ञ शामिल रहे।

दैनिक भास्कर 26 Aug 2025 1:45 am

आशियाना व्यापार मंडल में नई कार्यकारिणी का गठन:संदीप बंसल ने स्वदेशी अपनाने का दिलाया संकल्प, कर्मेंद्र सिंह बने अध्यक्ष

लखनऊ के आशियाना परिक्षेत्र में व्यापार मंडल का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री संदीप बंसल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। बंसल ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए स्वदेशी का जन आंदोलन चलाना होगा। उन्होंने स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ का नारा दिया। उपस्थित व्यापारियों से संकल्प दिलाया कि वे अपनी दैनिक जरूरतों में विदेशी उत्पादों की जगह भारतीय उत्पादों का इस्तेमाल करेंगे। कार्यक्रम में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। कर्मेंद्र सिंह को अध्यक्ष, मनीष अवस्थी को वरिष्ठ महामंत्री और सुखविंदर सिंह को महामंत्री नियुक्त किया गया। राघवेंद्र सिंह को कोषाध्यक्ष बनाया गया। अंबिका प्रसाद द्विवेदी और राजेश अग्रवाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। समारोह में लखनऊ महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी, प्रदेश संगठन मंत्री जावेद बेग, युवा प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम, युवा नगर अध्यक्ष अश्वन वर्मा समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। नई कार्यकारिणी में विभिन्न पदों पर कुल 25 पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई।

दैनिक भास्कर 26 Aug 2025 12:18 am

कल बैंक और शेयर बाजार खुलेंगे या बंद रहेंगे? इस जरूरी जानकारी से अपडेट होना जरूरी

Share Market Update: गणेश चतुर्थी के कारण देश के अध‍िकांश ह‍िस्‍सों में 27 अगस्‍त को शेयर बाजार और बैंकों का अवकाश रहेगा. 26 अगस्‍त को लेकर क्‍या है अपडेट, आइए जानते हैं-

ज़ी न्यूज़ 25 Aug 2025 10:42 pm

सर्राफा व्यापारी से लूट का आरोपी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार:गोली लगने से घायल, 3 फरार; गिरोह ने प्रयागराज में भी की थी लूट की वारदात

कौशांबी में 17 अगस्त को सर्राफा व्यापारी से हुई लूटकांड का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। सोमवार रात मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के पैंसा रोड पर पुलिस और एसओजी टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हुई। इस दौरान गोली लगने से एक आरोपी घायल हो गया। जिसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मामला क्या है.... 17 अगस्त की सुबह लगभग 9 बजे मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के कोर्रो गांव ससुर खदेरी नदी पुल के पास बाइक सवार बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी दीपक वर्मा को गोली मारकर उनका ज्वेलरी से भरा बैग लूट लिया था। पूरी वारदात सड़क किनारे लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी। घटना का खुलासा करने के लिए एसपी कौशांबी राजेश कुमार ने दो टीमें गठित की थीं। पुलिस मुठभेड़ और गिरफ्तारी सोमवार शाम लगभग 7:30 बजे मंझनपुर पुलिस और एसओजी टीम की पैंसा रोड पर बदमाशों से मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में आरोपी हिमांशु पुत्र सुरेश यादव निवासी ताजपुर सगरा, थाना कुंडा (प्रतापगढ़) पुलिस की गोली से घायल हो गया। मौके पर ही दबोच लिया गया। उसके तीन अन्य साथी मौके से फरार हो गए। आरोपी के कबूलनामे में चौंकाने वाले खुलासे सीओ शिवांक सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है। पूछताछ में उसने अपने साथियों के नाम बताए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें भेजी गई हैं। उसने यह भी स्वीकार किया कि कुछ दिन पहले उसने प्रयागराज के बहरिया क्षेत्र में भी अपने गिरोह के साथ मिलकर सर्राफा व्यापारी से लूट की वारदात की थी। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, पिस्टल और कारतूस, लूटे गए चांदी के आभूषण (लगभग 2 किलो 650 ग्राम) बरामद किया गया है।

दैनिक भास्कर 25 Aug 2025 8:59 pm

आईटी शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स 329 अंक चढ़ा, निफ्टी भी फायदे में

Stock market rises: स्थानीय शेयर बाजार में सोमवार को तेजी लौटी और दोनों मानक सूचकांक बढ़त में रहे। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद से वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी के बीच आईटी और वाहन शेयरों में भारी लिवाली से बीएसई सेंसेक्स ...

ज़ी न्यूज़ 25 Aug 2025 6:04 pm

हापुड़ में प्लॉट की फर्जी डील, FIR दर्ज:नगर पालिका अध्यक्ष के देवर समेत तीन व्यापारी ने 2 लाख रुपए हड़पे

हापुड़ में एक व्यापारी से प्लॉट बेचने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने नगर पालिका अध्यक्ष के देवर विजय कुमार उर्फ इंद्रजीत समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक रेलवे फाटक चमरी क्षेत्र निवासी आशीष गौतम पुराने वाहनों के क्रय-विक्रय का काम करते हैं। 30 मार्च 2025 को विजय कुमार, नरेश कुमार और संजीव ने उन्हें सीएमओ कार्यालय के पीछे 66 वर्ग गज का एक प्लॉट दिखाया। आरोपियों ने कहा कि प्लॉट जसरूपनगर निवासी सुधीर का है। वे इसे बेच सकते हैं। आशीष ने उसी दिन नरेश कुमार के खाते में 50,000 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए। साथ ही 1.5 लाख रुपए नकद आरोपियों के कार्यालय में दिए। शेष 6 लाख रुपए दो महीने बाद रजिस्ट्री के समय देने का समझौता हुआ। 30 मई को जब आशीष रजिस्ट्री के लिए पहुंचे, तो आरोपियों ने बताया कि प्लॉट किसी और को बेच दिया गया है। उन्होंने दूसरा प्लॉट देने का वादा किया। आशीष ने अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन आरोपियों ने टालमटोल की। 29 जून को जब आशीष फिर पैसों की मांग करने गए, तो आरोपियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और जान से मारने की धमकी दी। विजय कुमार ने नगर पालिका अध्यक्ष के पति का भाई होने का रौब दिखाते हुए धमकाया। इसके बाद पीड़ित ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। सीओ सिटी जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।

दैनिक भास्कर 25 Aug 2025 5:23 pm

महंगाई से लेकर ट्रंप के टैरिफ तक...आरबीआई गवर्नर बोले भारत को अवसरों का लाभ उठाने की जरूरत

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा ग्लोबल इकोनॉमिक स्लोडाउन और भू-राजनीतिक तनावों से उत्पन्न चुनौतियों के बीच भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है.

ज़ी न्यूज़ 25 Aug 2025 5:09 pm

महापौर बोले- इंदौर की सराफा चौपाटी नहीं हटेगी:एकतरफा फैसले से व्यापारी नाराज; बोले-80 दुकानदारों के लिए 2 हजार व्यापारियों की नहीं सुनी

लंबे समय से सराफा चौपाटी हटाने पर अड़े व्यापारियों ने सोमवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव से मुलाकात की। पुष्यमित्र भार्गव ने सराफा व्यापारियों से कहा कि सराफा चौपाटी इंदौर की पहचान है, इसे हटाया नहीं जा सकता। सराफा व्यापारियों ने महापौर के इस फैसले को एकतरफा बताया। नाराजगी जताते हुए सराफा व्यापारियों ने कहा कि सराफा चौपाटी के 80 दुकानदारों के लिए 2 हजार सराफा व्यापारियों की नहीं सुनी जा रही है। सराफा व्यापारियों का कहना है कि 1 सितंबर से सराफा व्यापारी चौपाटी के दुकानदारों को किराए पर जगह नहीं देंगे। इसके लिए हम सराफा व्यापारियों से शपथ पत्र लेंगे। बैठक में सराफा चौपाटी एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौजूद थे। महापौर बोले- सराफा चौपाटी इंदौर की परंपरा और धरोहर है बैठक में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि सराफा चौपाटी केवल स्वाद का केंद्र ही नहीं, बल्कि इंदौर की परंपरा और धरोहर है। इंदौर को स्वाद की राजधानी बनाने में सराफा चौपाटी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। देश और दुनिया से आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा, अनुशासन और परंपरा को बनाए रखने के लिए नगर निगम पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करेगा। महापौर ने बताया कि निगम की जन समिति में लंबे विचार-विमर्श और सुझावों के बाद यह प्रस्ताव पारित किया गया था कि सराफा चौपाटी अपनी विशिष्ट पहचान के साथ विश्व प्रसिद्ध है और इसे परंपरागत व्यंजनों के साथ स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण में जारी रखना आवश्यक है। सराफा व्यापारी बोले- हम दुकान किराए पर नहीं देंगे तो कहां लगाएंगे सराफा व्यापारी एसो. के मंत्री बसंत सोनी ने कहा कि 1 सितंबर से सराफा व्यापारी चौपाटी के दुकानदारों को किराए पर आगे की जगह नहीं देंगे तो वे दुकान कहां लगाएंगे। हमें सुरक्षा ज्यादा जरूरी है। चौपाटी के लिए जगह कहीं भी दी जा सकती है, वहां सभी पार्किंग, गैस लाइन सहित अन्य सभी सुरक्षा के इंतजाम किए जाना चाहिए। ​​​​​​ सराफा व्यापारी एसोसिएशन ने कहा कि इतनी अधिक संख्या में दुकानें लगने के कारण यदि हादसा होता है तो फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी अंदर तक नहीं पहुंच पाएगी। अफरा-तफरी में बड़ा हादसा भी होने की आशंका है। कई बार सफाई भी नहीं करते। इस वजह से सराफा व्यापारियों को अगले दिन परेशानी होती है। सुरक्षा व अन्य व्यवस्था के लिए निगमायुक्त को किया अधिकृत एमआईसी द्वारा सराफा चौपाटी की सुरक्षा व अन्य व्यवस्था के लिए निगम आयुक्त को अधिकृत किया गया है। बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि सराफा व्यापारियों का हित सुरक्षित रहेगा और चौपाटी लगाने वालों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश तय किए जाएंगे। दोनों पक्षों से सुझाव लिए गए हैं और उन्हीं के आधार पर आगे की कार्ययोजना बनाई जाएगी। ​​​​​​बैठक में ये लोग मौजूद थे बैठक में निगम आयुक्त शिवम वर्मा, महापौर परिषद सदस्य निरंजन सिंह चौहान, अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर सहित सराफा व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष हुकुम सोनी, कोषाध्यक्ष अजय लाहोटी, कार्यकारी सदस्यय अविनाश शास्त्री एवं सराफा चौपाटी एसोसिएशन के अध्यक्ष राम गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी व व्यापारी मौजूद थे। सराफा चौपाटी को लेकर कांग्रेस की मांग इधर, कांग्रेस ने कहा है कि इस प्रमुख व्यापारिक क्षेत्र में सराफा बाजार की परंपरागत बहुमूल्य विरासत को बनाए रखना आवश्यक है। अवैध और अनुचित तरीके से चौपाटी का विस्तार न केवल व्यापारियों को प्रभावित करता है बल्कि इंदौर की सांस्कृतिक पहचान को भी धूमिल करता है। वहीं सराफा व्यापारियों का कहना है कि अगर चौपाटी की दुकानें लगानी हैं तो सिर्फ उन्हें अनुमति मिले जो सालों से व्यापार कर रहे हैं। जिनमें 70 अधिक दुकानदार शामिल हैं, सिर्फ उन्हें अनुमति दी जाए या फिर सभी को हटाया जाए। ऐसे विवादों और असुविधाओं को देखते हुए नगर निगम को चाहिए कि वह सराफा क्षेत्र की साफ-सफाई, सुरक्षा व नियोजन में तत्काल सुधार करे।

दैनिक भास्कर 25 Aug 2025 4:49 pm

नारनौल में MLA से की नुकसान भरपाई की मांग:व्यापार बोले- फैक्ट्री में आग लगने से सामान जला, सीएम राहत कोष से मदद करें

महेंद्रगढ़ के नारनौल में जिला व्यापार मंडल का एक दल विधायक ओमप्रकाश यादव से मिलने पहुंचा। जिला अध्यक्ष वैध किशन वशिष्ठ के नेतृत्व में नारनौल की जोरासी रोड पर स्थित फैक्ट्री में चार दिन पूर्व लगी भयंकर आग में व्यापारी के हुए भारी नुकसान की भरपाई हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद दिलाने की मांग की। चार दिन पहले जोरासी रोड पर स्थित व्यापारी राकेश बंसल की नमकीन और स्नेक्स की फैक्ट्री में रात को भयंकर आग लगने से सब कुछ स्वाहा हो गया था। फैक्ट्री में सभी मशीनें, कच्चा व तैयार माल, यहां तक की टीन की चादरें एवं लोहे के गाटर भी आग में पूरी तरह झुलसकर आग की भेंट चढ़ गए। जिला व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष वैध किशन वशिष्ठ एवं वरिष्ठ महामंत्री सुरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में लगभग 20 पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को फैक्ट्री में जाकर निरीक्षण किया था। वहां के हालात देखकर उन्होंने यह निर्णय लिया था कि इस बारे में नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव से मिलकर उनसे इस नुकसान की भरपाई के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद दिलाने की मांग की जाए। विधायक से पीड़ित व्यापारी की फैक्ट्री का निरीक्षण करने की मांग इसी को लेकर व्यापारियों का एक दल वशिष्ठ के नेतृत्व में विधायक के कार्यालय पर पहुंचा। जहां प्रख्यात कथा वाचक आचार्य बजरंग शास्त्री जी, जिला अध्यक्ष वैध किशन वशिष्ठ, वरिष्ठ महामंत्री सुरेंद्र चौधरी, नारनौल सिटी के प्रधान संजय गर्ग व जिला प्रवक्ता मुकेश जैन ने उन्हें सारी घटना का विस्तार से ब्योरा दिया और विधायक से पीड़ित व्यापारी की फैक्ट्री का निरीक्षण करने की मांग की। इस मौके पर आचार्य बजरंग शास्त्री, मनीष शास्त्री, रामजीलाल मित्तल, पीड़ित व्यापारी राकेश बंसल, संरक्षक धर्मचंद छाबड़ा, सरदार बलदेव सिंह चहल, नरेंद्र झिमरिया, उपाध्यक्ष बद्री प्रसाद गर्ग, गजानंद चौधरी, अशोक सैनी, सरदार सुरजीत सिंह अरोड़ा, भारत जिंदल, सुरेंद्र सोनी, धर्मवीर यादव, कृष्ण कुमार गुप्ता, नरेश गोगिया, महामंत्री संजय संघी, संदीप शांडिल्य, जगमोहन गर्ग, त्रिलोक चंद सैनी, संगठन मंत्री खेमचंद शर्मा, कोषाध्यक्ष संजय चौधरी, मंत्री घनश्याम गर्ग, मनीष गोगिया, सुरेश पाहुजा, रतन नूनीवाला, मीडिया प्रभारी सोमदेव शर्मा, विनोद सोनी, पूरन चंद सिंघल, नरेश महेश्वरी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 25 Aug 2025 4:43 pm

बाजार के संकटमोचक बने घरेलू निवेशक, एफपीआई निकासी का दोगुना पैसा बाजार में झोंका, 80 अरब डॉलर का निवेश

टैरिफ की टेंशन, रूस-यूक्रेन युद्ध , अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारतीय कंपनियों और बाजार को लेकर बयानबाजी भारत के शेयर बाजार में हलचल मचाए रख रही है. बीते कुछ महीनों से बाजार की अस्थिरता इसी का नतीजा है.

ज़ी न्यूज़ 25 Aug 2025 1:37 pm

भीलवाड़ा कृषि मंडी में व्यापारियों ने खोली दुकानें:माल का किया सार संभाल, कल मुख्यमंत्री से करेंगे वार्ता, समाधान नहीं निकला तो आंदोलन

भीलवाड़ा में मंडी यूजर टैक्स के विरोध में पिछले 6 दिनों ने कृषि उपज मंडी स्थित होलसेल किराणा व्यापारियों की 125 से अधिक बंद दुकानें सोमवार को खुल गई। दुकानें खोलकर व्यापारियों ने माल आदि की आवश्यक सार-संभाल की। यूजर टैक्स को लेकर मंडी के प्रदेश पदाधिकारी मंगलवार 26 अगस्त को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से वार्ता करेंगे। वार्ता से भी यूजर टैक्स को लेकर कोई हल नहीं निकला तो व्यापारी अपना आंदोलन जारी रखेंगे। कल होगी मुख्यमंत्री से वार्तामर्चेंट एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव कुमार गगरानी ने बताया कि सोमवार को व्यापारियों ने अपनी बंद दुकानें खोलकर अंदर रखे माल की सार-संभाल की। थ ही व्यापार संबंधी आवश्यक कार्य पूरा किया है। सोमवार को प्रदेश स्तर पर निर्णय लिया जाएगा, मंगलवार को व्यापारियों की सीएम के साथ वार्ता होगी। वार्ता का नतीजा नहीं निकला तो व्यापारी अपना आंदोलन जारी रखेंगे। 19 अगस्त से जारी है आंदोलनहोलसेल किराणा व्यापार करने वाले व्यापारियों ने मंडी यूजर टैक्स के विरोध में 19 अगस्त से अपनी दुकान बंद कर आंदोलन शुरू किया, जो रविवार को भी जारी रहा। इस दौरान व्यापारियों ने विरोध में प्रदर्शन करने के साथ ही सीएम के नाम मंडी सचिव व कलेक्टर के साथ ही एमएलए अशोक कोठारी को ज्ञापन भी सौंप चुके हैं।

दैनिक भास्कर 25 Aug 2025 12:12 pm

ग्वालियर रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव से पर्यटन क्षेत्र में निवेश को मिलेगा नया आयाम

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ग्वालियर में 29 एवं 30 अगस्त को होने वाली रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव में निवेशकों से रूबरू होकर प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं से अवगत करा कर सीधा संवाद भी करेंगे। प्रदेश में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि और ...

वेब दुनिया 25 Aug 2025 12:04 pm

कुंभकार समाज को भवन निर्माण के लिए मिले 20 लाख:मंत्री संपतिया बोली- वोकल फॉर लोकल, मुद्रा योजना और स्टार्टअप इंडिया से मिलेगा लाभ

रविवार को मंडला के रानी दुर्गावती महाविद्यालय के सभागार में कुंभकार महोत्सव का आयोजन हुआ। इसमें जबलपुर संभाग के कुंभकार और चक्रवर्ती समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम में युवक-युवती परिचय सम्मेलन, प्रतिभा सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम और परंपरागत कला प्रदर्शनी जैसी गतिविधियां हुईं। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन और स्वागत गान से की गई। इसके बाद समाज के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा, सम्मान समारोह और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं। मुख्य अतिथि के रूप में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (पीएचई) मंत्री संपतिया उइके, छत्तीसगढ़ माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष शम्भूनाथ प्रजापति, बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा, अन्य जनप्रतिनिधि और कुंभकार महासंघ के पदाधिकारी मौजूद रहे। मंत्री ने समाज की भूमिका और योजनाओं पर किया जोर सभा को संबोधित करते हुए मंत्री संपतिया उइके ने कहा कि कुंभकार समाज कला, परिश्रम और संस्कृति का प्रतीक है। इस समाज ने राष्ट्र निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार ‘वोकल फॉर लोकल’, ‘प्रधानमंत्री मुद्रा योजना’, ‘स्टार्टअप इंडिया’ जैसी योजनाओं के जरिए कारीगरों और हस्तशिल्पियों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रही है। मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रशिक्षण, विपणन और वित्तीय सहयोग देकर कारीगरों की प्रतिभा को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में इन योजनाओं से कुंभकार समाज को आर्थिक मजबूती और रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। 20 लाख की घोषणा और पीओपी मूर्तियों पर प्रतिबंध मंत्री उइके ने कार्यक्रम में बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि कुंभकार समाज के लिए सामाजिक भवन निर्माण के लिए 20 लाख रुपए दिए जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी मूर्तियों पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। प्रतिभा सम्मान और ज्ञापन सौंपा गया कार्यक्रम में समाज के उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। साथ ही समाज की समस्याओं से जुड़े ज्ञापन मंत्री को सौंपे गए। मंत्री ने आश्वासन दिया कि इन मुद्दों पर मुख्यमंत्री से चर्चा कर समाधान किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ महोत्सव का समापन हुआ। इस आयोजन में बड़ी संख्या में कुंभकार समाज के नागरिक और विभिन्न सामाजिक संगठन के लोग उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 25 Aug 2025 11:43 am

सराफा चौपाटी हटाने के पक्ष में 13 व्यापारिक संगठन जुड़े

चौपाटी को पूरी तरह हटाने के लिए सराफा व्यापारियों के साथ 13 अन्य संगठन भी आ गए। सराफा व्यापारी एसोसिएशन के बसंत सोनी ने बताया कि 13 व्यापारिक संगठन भी साथ आ गए हैं। सभी मिलकर रणनीति बना रहे हैं। सोनी ने कहा, सराफा का कारोबार धीरे-धीरे शहर के अन्य क्षेत्रों में शिफ्ट हो रहा है, जिससे भविष्य में सराफा को पहचान का संगठन हो जाएगा। इसे बचाना आवश्यक है। सोमवार को एसोसिएशन के सदस्य उन व्यापारियों से भी मिलेंगे, जिन्होंने चौपाटी वालों को दुकान संचालन के लिए जगह दी है। एसोसिएशन के सदस्यों का कहना है कि सराफा की पहचान सोना-चांदी की बिक्री से है। 1 सितंबर से 120 अवैध दुकानें शिफ्ट की जाएंगी महापौर पुष्यमित्र भार्गव के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए बनी समिति ने चौपाटी में 80 परंपरागत दुकानों के संचालन की ही अनुशंसा की है। इसके बाद एमआईसी ने इस प्रस्ताव को पास कर दिया है और 1 सितंबर से सिर्फ 80 दुकानों को ही लगाने की अनुमति रहेगी। उधर, उधर चौपाटी संचालक एसोसिएशन के राम गुप्ता ने बताया कि 1930 से यहां चौपाटी लग रही है। सराफा व्यापारियों ने ही हमें जगह दी थी। अगर उन्हें कोई शिकायत है तो हम हमारी कमियां दूर करने की कोशिश करेंगे। वे जैसा कहेंगे, हम वैसा ही करेंगे।

दैनिक भास्कर 25 Aug 2025 5:24 am

मंडी व्यापारियों की हड़ताल स्थगित, पांच दिन बाद आज से व्यापार बहाल

यूजर चार्ज : सरकार ने कल वार्ता के लिए बुलाया उदयपुर | मंडी में गैर अधिसूचित कृषि जिंसों पर यूजर चार्ज के विरोध में उदयपुर सहित प्रदेशभर में हो रही हड़ताल को रविवार को स्थगित कर दिया है। पांच दिन बंद रहने के बाद सोमवार से अनाज मंडी में कामकाज शुरू हो जाएगा। यूजर चार्ज को लेकर 26 अगस्त को मुख्यमंत्री के साथ प्रदेशभर के व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल की बैठक होगी। इसके बाद ही आगे की रणनीति तय होगी। इधर सेक्टर 11 स्थित अनाज मंडी में उदयपुर दाल चावल व्यापार संघ के तत्वाधान में रविवार को विरोध प्रदर्शन किया गया। संघ के महामंत्री राजकुमार चित्तौड़ा एवं मनीष मारू ने बताया कि सरकार से आश्वासन मिलने के बाद और आगामी त्योहार के चलते सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से हड़ताल को स्थगित करने का निर्णय लिया है। हड़ताल के लिए आगे की रणनीति मुख्यमंत्री से वार्ता के बाद तय होगी। इधर राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ ने भी प्रदेशभर में हड़ताल स्थगित करने का निर्णय लिया है।

दैनिक भास्कर 25 Aug 2025 4:00 am

आईपीओ में निवेश के नाम पर 6.16 करोड़ ठगने वाला काबू

ओडिशा साइबर थाने की टीम ने करोड़ों की ठगी के मामले में लुधियाना से एक युवक को गिरफ्तार किया है। मामला तब दर्ज हुआ जब ओडिशा के एक नागरिक ने शिकायत दी कि उसे डिजिटल ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के जरिए 6.16 करोड़ रुपये का चूना लगाया गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे आईपीओ, ओटीसी ट्रेड (क्रिप्टो करेंसी) और यूएसडीटी (टेदर) में ऊंचे मुनाफे का लालच देकर लगातार निवेश करवाया गया। जब उसने रकम वापस लेनी चाही तो धोखेबाजों ने टैक्स और अन्य शुल्क के नाम पर अतिरिक्त भुगतान मांगा और पैसा लौटाने से इनकार कर दिया। जांच के लिए डीएसपी र|प्रभा सतपति के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। साइबर ट्रेल और डिजिटल फुटप्रिंटस को ट्रेस करते हुए टीम लुधियाना पहुंची और जालंधर बाईपास के पास रहने वाले बिट्टू कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड, डेबिट कार्ड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई।

दैनिक भास्कर 25 Aug 2025 4:00 am

ई-कॉमर्स में एमएसएमई को डिजिटल ताकत देने के लिए मुहिम चलाई जाएगी

फिरोजपुर रोड स्थित प्रमुख होटल में राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (एनएसआईसी) और निटवियर क्लब की बैठक में एमएसएमई को ई-कॉमर्स और डिजिटल तकनीक से जोड़ने की रणनीति पर चर्चा हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य डिजिटल ढांचे को मजबूत कर सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को व्यापारिक अवसरों से जोड़ना था। भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय ने विश्व बैंक की सहायता से एक नई टीम गठित की है, जो एमएसएमई की उत्पादकता बढ़ाने और डिजिटल टूल्स के माध्यम से उन्हें ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर सफल बनाने का काम करेगी। बैठक में निटवियर क्लब के चेयरमैन विनोद थापर, प्रधान दर्शन डावर, नरिंदर मिगलानी, अरुण अग्रवाल, दिनेश बजाज, हरीश केरपाल और जसवंत टक्कर शामिल हुए। उन्होंने लुधियाना की मेयर इंदरजीत कौर को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। एनएसआईसी की ओर से अधिकारी रोहित गोयल, ऋषि पाल, विशाल भटनागर, केवल बुद्धि राजा, सुभाष चंदर, सुदर्शन जैन और विपिन थापर ने बैठक में भाग लिया और अपने विचार साझा किए। बैठक में यह तय किया गया कि एमएसएमई सेक्टर को डिजिटल स्कीम्स से जोड़ने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसका मकसद उद्यमियों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाना और बाजार में उनकी भागीदारी बढ़ाना है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह पहल देश के आर्थिक विकास में नई गति लाएगी और छोटे उद्योगों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करेगी। इस बैठक ने एमएसएमई और डिजिटल व्यापार को जोड़ने के मार्ग को स्पष्ट किया और उद्यमियों को सशक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम तय किए।

दैनिक भास्कर 25 Aug 2025 4:00 am

स्वर्ण व्यापारी ने कराया डॉक्टर के पति का अपहरण:गोरखपुर पुलिस से मास्टरमाइंड कमालुद्दीन ने बताई पूरी कहानी, 3 और गिरफ्तार

गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के पादरी बाजार निवासी डॉक्टर के पति अशोक जायसवाल का 25 जुलाई को अपहरण कर 5 करोड़ की फिरौती मांगी गई थी। मुख्य आरोपी कमालुद्दीन से पूछताछ कर पुलिस ने इस घटना की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस के मुताबिक, पड़ोसी स्वर्ण व्यापारी ने ही साजिश रचकर व्यापार का घाटा पूरा करने के लिए अशोक का अपहरण कराया था। कमालुद्दीन ने रिमांड पर उगले राज गोरखपुर पुलिस ने इस घटना के मुख्य आरोपी कमालुद्दीन को 28 घंटे की रिमांड पर लेकर पूछताछ की। कमलुद्दीन घटना के बाद रायबरेली में सरेंडर किया था। उससे पूछताछ के बाद सारी बातें सामने आई। इसके बाद शाहपुर पुलिस ने 3 और अपहरण के साजिश रचने वाले आरोपियों को रविवार शाम गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पहचान पादरी बाजार निवासी चांदी व्यापारी प्रदीप सोनी, खोराबार के तरुण त्रिपाठी और गोला क्षेत्र के मोनू त्रिपाठी के रूप में हुई। इसमे स्वर्ण व्यापारी प्रदीप सोनी ने ही अपहरण की साजिश कमालुद्दीन के साथ मिलकर रची थी। अभी तक पुलिस इस मामले में 6 आरोपियों को जेल भिजवा चुकी है। 3 आरोपियों को सोमवार को कानूनी प्रक्रिया पूरी कर जेल भिजवाया जाएगा। बिजनेस के नाम पर लिए 5 लाख रुपये कमालुद्दीन ने पूछताछ में बताया कि पादरी बाजार में पड़ोस में रहने वाला प्रदीप सोनी रिटायर्ड एयरफोर्सकर्मी अशोक जायसवाल से बिजनेस के नाम पर 5 लाख रुपए उधार में लिए थे। अशोक के हॉस्पिटल में एक स्वर्ण की दुकान भी प्रदीप ने खोली थी। जो हाइवे बनने के दौरान टूट गई थी। अशोक के घर एवं हॉस्पिटल के सीसीटीवी का एक्सेस प्रदीप के पास भी था। अशोक ने प्रदीप का डीवीआर अपने यह लगा लिया था। उसका पासवर्ड नहीं बदला था। बकाया रुपये न देने पड़े इसलिए स्वर्ण व्यापारी ने अपने मित्र तरुण त्रिपाठी से किडनैपिंग का प्लान बनाया। तरुण ने पूरा प्लान तैयार किया। इसके बाद मोनू त्रिपाठी, करुणेश दुबे और कमालुद्दीन को जोड़ा। सभी को पता था कि अशोक जायसवाल थोड़ा बहुत धमकाने के बाद ही पैसा मिल जाएगा। स्वर्ण व्यापारी के इशारे पर ही फिरौती भी मांगी गई थी। उसी ने बताया था कि उनके घर की आलमारी में करोड़ों रुपये रखे हुए हैं। ये थी पूरी घटना शाहपुर इलाके के पादरी बाजार में आयुष्मान हास्पिटल चलाने वाले अशोक जायसवाल का 25 जुलाई की सुबह रेलवे स्टेडियम जाते समय कौआबाग अंडर पास से कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। सुबह 10 बजे अंजान नंबर से उनकी पत्नी डाॅ. सुषमा जायसवाल के मोबाइल पर फिरौती की कॉल आई। तब अपहरण की बात सामने आई। अशोक जायसवाल के साढ़ू ने पुलिस को सूचना दी। बताया 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी जा रही है। पुलिस ने सूचना के करीब 12 घंटे बाद अशोक जायसवाल को सकुशल बरामद कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि अपहरण में 7 बदमाश शामिल थे। दो गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया था। इसी के बाद कमालुद्दीन सहित अन्य आरोपियों का नाम सामने आया था। कमलाद्दीन की गिरफ्तारी के लिए उस पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा गया था। लेकिन अपनी सांठगांठ से उसने इनाम घोषित होने के अगले दिन ही रायबरेली कोर्ट में दर्ज एक केस में चल रहे एनबीडब्ल्यू में वह सरेंडर कर दिया। पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ करने के लिए अर्जी दी थी। जिसके तहत 28 घंटे की कोर्ट से अनुमति मिली। कोर्ट के आदेश के साथ शाहपुर थाने की टीम शनिवार की सुबह दस बजे रायबरेली जेल पहुंची और वहां से कमालुद्दीन को लेकर गोरखपुर आई। पूरी रात पूछताछ की और रविवार को उसे जेल में दाखिल कर दिया। लोन वाली गाड़ियों से चलता था कमालुद्दीन पुलिस का पता चला था कि कमालुद्दीन ने दो शादियां की हैं। इसमे एक हिंदू और दूसरी मुस्लिम लड़की उसकी पत्नी हैं। वह हमेशा बीएमडब्ल्यू कार से चलता है। इसके बारे में जांच करने पर पता चला कि कमालुद्दीन लोन वाली गाड़ियों का समय से पैसा नहीं जमा होने पर गाड़ियां खींचने का काम करता था। इसी दौरान एक बीएमडब्ल्यू कार मिली थी। जिससे वह चल रहा था। वह उसकी कार नहीं थी। इस संबंध में एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया- अशोक जाययसवाल के अपहरण की गुत्थी सुलझा ली गई है। पड़ोसी ने ही अपहरण की साजिश रची थी। कमालुद्दीन से पूछताछ में सारी बातें सामने आई हैं।

दैनिक भास्कर 25 Aug 2025 1:20 am

टोंक में किराए के मकान में देह व्यापार, 3 पकड़े:महिला ने युवती को बिहार से बुलाया था, पुलिस की कार्रवाई का विरोध, पत्थर फेंका

टोंक शहर के सदर पुलिस थाना क्षेत्र के पीली तलाई क्षेत्र में पुलिस ने रविवार को एक मकान में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने मकान में संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त युवक-युवती और एक महिला को गिरफ्तार किया है। इससे पहले थाने लाते समय मकान के आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ महिलाओं ने युवती और महिला के साथ मारपीट भी कर दी। वहीं एक व्यक्ति ने पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध भी किया। उसने लौटते समय पत्थर फेंक कर कार का पीछे का शीशा तोड़ दिया। इस मामले मे भी पुलिस आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी। बिहार की रहने वाली है युवती पकड़ी गई महिला यूपी के आगरा की और युवती बिहार की बताई जा रही है। यहां महिला किराए से रहती थी। उसने इस लड़की की यहां बुला रखा था। वहीं युवक घाड़ थाना क्षेत्र के खरोई का रहने वाला है। आसपास के लोगों ने बताया कि रात के 12-1 बजे तक भी इस मकान मे लोगों की आवाजाही बनी रहती है। इससे उनके बच्चों मे विपरीत प्रभाव पड़ता है। माहौल खराब रहता है। थाने लाने लगी तो विरोध किया सदर थाना प्रभारी जयमल सिंह राठौड़ ने बताया कि आज सुबह सूचन मिली थी कि पीली तलाई क्षेत्र के एक मकान में एक महिला, युवती और युवक हैं। ये संदिग्ध गतिविधियों मे लिप्त हैं। इसके बाद पुलिस मौके पर गई और मकान के गेट को खुलवाकर अंदर पहुंची। जहां 45 साल की महिला, 20 साल की युवती और 22 साल का युवक मिला। इनकी गतिविधियां गलत लगी तो इन्हे पुलिस पकड़ थाने लाने लगी। इस दौरान एक व्यक्ति ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया और तीनों आरोपियों को कार मे बैठाकरलाते समय एक व्यक्ति ने पत्थर फेंक कर कार का शीशा तोड़ दिया। पुलिस उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई करेगी। महिला समेत युवक-युवती पकड़े सदर पुलिस ने यूपी के आगरा निवासी मधु शर्मा (45), बिहार की रितु (20) और घाड़ थाना क्षेत्र के खरोई निवासी मस्तराम मीणा (22) को गिरफ्तार किया है। मधु शर्मा बालू राम गुर्जर के मकान में कई दिनों से किराया से रह रही थी।

दैनिक भास्कर 24 Aug 2025 5:07 pm

गड्ढों में भरा पानी, व्यापारियों ने नहाकर विरोध जताया​​​:कोरबा में दुकानदार बोले- आवागमन में हो रही दिक्कतें, ओवर ब्रिज भी है बंद

कोरबा जिले के कुसमुंडा क्षेत्र में सड़क की दशा को लेकर व्यापारियों ने अनूठा विरोध प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने सड़क पर जमा पानी में नहाकर नाराजगी जताई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विकास नगर कुसमुंडा फोरलेन पर लगभग 100 मीटर तक जलभराव की स्थिति है। इमली छापर चौक और चर्च कॉम्प्लेक्स के पास व्यापारियों की दुकानों के सामने बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। इमली छापर में ओवर ब्रिज के बंद होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 2 सालों से यही स्थिति व्यापारिक संघ के अध्यक्ष अशोक राठौर ने बताया कि पिछले 2 सालों से यही स्थिति है। बारिश शुरू होते ही सड़क पर पानी भर जाता है। व्यापारियों का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। कॉलोनीवासियों को भी आवागमन में दिक्कतें हो रही हैं। इस मार्ग से औद्योगिक क्षेत्र दीपका, कुसमुंडा, मोंगरा, हरदी बाजार और कई गांवों के लोग आवागमन करते हैं। भारी वाहनों के अधिक दबाव के कारण सड़क की स्थिति और खराब हो गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार खराब सड़क के कारण कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं।

दैनिक भास्कर 24 Aug 2025 4:18 pm

शादी के तीन महीने बाद व्यापारी ने की आत्महत्या:मुरैना में भाई बाेला- पत्नी के प्रेमी ने दी थी जान से मारने की धमकी

अंबाह में बिचोला रोड पर एक 24 साल के युवक ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान दिलावर कुशवाह को तौर पर हुई है। युवक के परिजनों ने पत्नी के प्रेमी पर उसे जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। तीन महीने पहले हुई थी शादी दिलावर की शादी इसी साल 28 मई को मेहगांव, भिंड में हुई थी।उसके भाई विशाल (22) ने बताया कि मेरी भाभी का किसी अन्य व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दिलावर ने जब उस व्यक्ति से अपनी पत्नी से बात न करने को कहा, तो उसने दिलावर को जान से मारने की धमकी दी। विशाल का कहना है कि उनकी भाभी रक्षाबंधन पर मायके गई थी। दिलावर लगातार उन्हें वापस आने के लिए कह रहा था, लेकिन वह टालमटोल करती रहीं। जब दिलावर ने यह मामला अपने ससुर को बताया तो उन्होंने भी भइया को धमकी दी। इन सभी घटनाओं से परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया। किराने की दुकान चलाता था मृतक भाई विशाल ने बताया कि मृतक दिलावर कुशवाह अंबाह के परेड चौराहे गंज बाजार में अपने पिता रामकिशोर कुशवाह के साथ किराने की दुकान चलाता था। वह कल भी शाम को दुकान से लौटा। कल रात में भी उसकी बात पत्नी और अन्य ससुराल वालों से हुई थी। फोन पर बहस भी हुई थी विशाल कुशवाह ने बड़े भाई दिलावर को समझाया कि कोई बात नहीं है मामले को बैठकर सुलझा लेंगे तब भाई दिलावर अनमना सा था। रात करीब 03 बजे कमरे में चला गया और विशाल भी सो गया। जब सुबह 08 बजे विशाल जगा तो कमरे में फंदे से दिलावर लटका हुआ था। वहीं मामले में अंबाह पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। थाना प्रभारी बोले- सभी तथ्यों पर जांच करेंगे मामले में अंबाह थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह कुशवाह ने बताया कि आसमानी माता मंदिर के पास 24 वर्षीय युवक दिलावर कुशवाह के आत्महत्या की सूचना उसके भाई विशाल कुशवाह ने दी। हमने मामले में मर्ग कायम कर लिया है। परिवार वाले जो भी बात बता रहे हैं उन सभी तथ्यों पर जांच कर दोषी पर कार्रवाई करेंगे।

दैनिक भास्कर 24 Aug 2025 2:27 pm

महोबा में बारिश से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित:पनवाड़ी सीएचसी में जलभराव, खरेला में व्यापार ठप; मरीजों को परेशानी

महोबा में बीती रात से जारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। पनवाड़ी ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जलभराव से स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हुई हैं। मरीजों और तीमारदारों को जलमग्न परिसर से गुजरना पड़ रहा है। स्वास्थ्य केंद्र में मातृत्व कक्ष तक पहुंचने में गर्भवती महिलाओं को कठिनाई हो रही है। स्वास्थ्य कर्मियों के अनुसार, केंद्र की बाउंड्री से लगे खेतों का पानी परिसर में घुसने से स्थिति बिगड़ती है। पिछले एक महीने में यह पांचवीं बार है जब जलभराव ने सेवाओं को प्रभावित किया है। जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने हाल ही में निरीक्षण कर समाधान के निर्देश दिए थे। लेकिन अभी तक कोई स्थाई व्यवस्था नहीं की गई है। पनवाड़ी कस्बे के मुख्य बाजार में भी जलभराव की स्थिति है। चरखारी तहसील के खरेला कस्बे में बारिश के दौरान मुख्य बाजार तालाब में बदल जाता है। नाले से पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने से दुकानों और सड़कों पर पानी भर जाता है। व्यापारियों के अनुसार, ग्राहकों की आवाजाही रुक जाने से व्यापार प्रभावित होता है। व्यापार मंडल ने नगर पंचायत से कई बार स्थाई समाधान की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर बारिश में यही स्थिति बनती है। जिम्मेदार अधिकारी केवल औपचारिकता निभाकर चुप बैठ जाते हैं। इस समस्या के स्थाई समाधान के अभाव में जनता को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

दैनिक भास्कर 24 Aug 2025 12:40 pm

व्यापारियों ने उठाई एकजुट चुनाव की मांग:दिल्ली में एक राष्ट्र, एक चुनाव प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास

एक राष्ट्र, एक चुनाव को लेकर व्यापारियों ने दिल्ली में किया समर्थन, प्रस्ताव पास देश की राजधानी दिल्ली में आज व्यापार जगत के प्रमुख नेताओं और संगठनों ने एकत्र होकर एक राष्ट्र, एक चुनाव के विचार का समर्थन किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, पीयूष गोयल, भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल और सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने व्यापारी नेताओं के साथ विचार-विमर्श किया। बैठक में देशभर के व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और एक राष्ट्र, एक चुनाव के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया। व्यापारी नेताओं ने इस नीति को देश की आर्थिक स्थिरता और सुशासन के लिए जरूरी बताया। इस अवसर पर पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा, लाभचंद बाफना, श्रीचंद सुंदरानी, चैंबर अध्यक्ष सतीश थोरानी, कैट अध्यक्ष अमर पारवानी, चैंबर कार्यकारी अध्यक्ष ललित जैसिंघ, महामंत्री अजय भसीन, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश वासवानी, जसप्रीत सलूजा, चेयरमैन चेतन तारवानी, लोकेश जैन और राजेश सेतपाल सहित कई प्रमुख व्यापारी नेता मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 24 Aug 2025 12:25 pm

चीन में विदेशी निवेश की स्थिति: जुलाई 2025 तक नई ऊंचाइयां

इस वर्ष जनवरी से जुलाई तक, चीन ने कुल 36,133 नए विदेशी निवेश वाले उद्यमों को स्थापित किया है

देशबन्धु 24 Aug 2025 9:20 am

चीन का ई-कॉमर्स : पहले सात महीनों में शानदार वृद्धि

चीन के वाणिज्य मंत्रालय के हालिया आंकड़ों के अनुसार, इस साल जनवरी से जुलाई तक चीन के ई-कॉमर्स क्षेत्र ने उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की

देशबन्धु 24 Aug 2025 9:17 am

मुरादाबाद में सेक्स रैकेट का मास्टरमाइंड मुठभेड़ में गिरफ्तार:नाबालिग लड़कियों को बंधक बनाकर देह व्यापार करता था, SSP बोले- जड़ से उखाड़ेंगे पूरा गैंग

मुरादाबाद में शनिवार की देर रात पुलिस और सेक्स रैकेट के सरगना के बीच मुठभेड़ हो गई। सोनकपुर ओवरब्रिज के पास हुई इस मुठभेड़ में सेक्स रैकेट के सरगना समेत 3 बदमाशों को पुलिस की गोली लगी है। SSP सतपाल अंतिल ने कहा- नाबालिग लड़कियों को बंधक बनाकर जबरन उनसे देह व्यापार कराने वाले इस गैंग के आखिरी सदस्य तक को इसकी कीमत चुकानी होगी। गैंग को जड़ से उखाड़ फेंकने तक पुलिस का ऑपरेशन जारी रहेगा। इस गैंग के दो बदमाशों को पुलिस ने शुक्रवार रात एनकाउंटर में गोली मारकर गिरफ्तार किया था। पकड़े जाने पर दोनों बदमाश कान पकड़कर जिंदगी की भीख मांगते नजर आए थे। पुलिस ने एनकाउंटर में घायल हुए तीनों बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल इस गैंग की फरार महिला लीडर पिंकी की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई हैं। तीनों के पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया एसएसपी सतपाल अंतिल ने कहा- शनिवार की रात थाना मझोला पुलिस को जानकारी मिली कि देह व्यापार गिरोह के सरगना समेत तीन आरोपी सोनकपुर ओवरब्रिज के पास खड़े हुए हैं। सूचना पर पुलिस पहुंच गई और घेराबंदी की तो आरोपियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीनों के पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। सूचना पर एसएसपी सतपाल अंतिल, एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता पुलिस के साथ पहुंच गए। पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी पिंकी भी इनके साथ में थी। पुलिस ने उसकी तलाश में कांबिंग की, लेकिन वह हत्थे नहीं लगी। तीनों पिछले कई सालों से कांशीरामनगर में रहे थे तीनों आरोपी पिछले कई सालों से कांशीरामनगर में ही रह रहे थे और देह व्यापार में लिप्त थे। एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि गिरोह की आरोपी पिंकी की तलाश में पुलिस की टीम लगाई गई है। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम सचिन ठाकुर (27) पुत्र आलोक सिंह निवासी ग्राम अतरछेडी थाना बिसारत गंज जनपद बरेली। हसीन (35) पुत्र अफसर अली निवासी ग्राम अतरछेडी थाना बिसारत गंज जनपद बरेली के अलावा विकास चौहान (24) पुत्र अमरदास निवासी ग्राम रुस्तमगढ उंघिया थाना चंदौसी जनपद संभल बताया है।

दैनिक भास्कर 24 Aug 2025 8:03 am

सराफा व्यापारी बोले:चौपाटी पूरी तरह हटाओ, 80 दुकानें भी मंजूर नहीं

सराफा चौपाटी में 1 सितंबर से 120 अवैध दुकानों को शिफ्ट करने की तैयारी नगर निगम ने कर रखी है। उधर, सराफा व्यापारी चाहते हैं कि चौपाटी में एक भी दुकान नहीं लगे। उनका कहना है, निगम 80 वैध दुकानों को भी यहां से शिफ्ट करे। सराफा व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारी अविनाश शास्त्री, हुकम सोनी, सुशील गुप्ता, बसंत सोनी और अजय लाहोटी व अन्य इसी मांग को लेकर शनिवार को विधायक मालिनी गौड़ और महापौर पुष्यमित्र भार्गव से भी मिले। उन्होंने साफ कहा कि चौपाटी को पूरी तरह शिफ्ट किया जाए, ताकि व्यापार प्रभावित न हो। उधर, उधर, सराफा चौपाटी एसोसिएशन के अध्यक्ष राम गुप्ता ने कहा, हमारा निवेदन है कि 80 दुकानों को रहने दिया जाए। सराफा एसोसिएशन जैसा सुधार चाहेंगे, वैसा हमें मंजूर है।

दैनिक भास्कर 24 Aug 2025 5:52 am

पैरोल पर बाहर आकर बिजनेस बढ़ा रहा डेरामुखी:राम रहीम ने ऑनलाइन सत्संग में लॉन्च की MSG ई-कॉमर्स ऐप, देश विदेश में व्यापार करेगा

हरियाणा में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम अब डेरे का बिजनेस विदेश तक फैलाने की तैयारी में है। राम रहीम ने ऑनलाइन सत्संग में MSG कंपनी की ई-कॉमर्स वेबसाइट और मोबाइल ऐप लॉन्च की है। 19 अगस्त को हुई मजलिस में राम रहीम ने कंपनी का ऑर्गेनिक सरसों का तेल, वेबसाइट और ऐप तीनों चीजें एक साथ लॉन्च किए। ई-कॉमर्स कंपनी एमएसजी स्टोर के जरिए राम रहीम देश-विदेश में व्यापार कर पाएगा। राम रहीम की यह वेबसाइट अंग्रेजी, अरबी, बंगाली, हिब्रू, हिंदी और जापानी भाषा में है। राम रहीम इसके जरिए ग्रॉसरी, कनफेक्शनरी, तेल-घी, कॉस्मेटिक, हेल्थ केयर और घरेलू सामान के हजारों प्रोडेक्ट बेचेगा। खास बात यह है कि सभी प्रोडक्ट एमएसजी कंपनी के बने हुए हैं। मोबाइल ऐप खोलने पर राम रहीम प्रोडक्ट के साथ दिखाई देता है। हर आइटम के सामान पर राम रहीम का फोटो लगा है। कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि MSG प्रोडक्ट ऑर्गेनिक, उच्च-गुणवत्ता वाले और प्रीमियम हैं। बता दें कि राम रहीम 40 दिन की पैरोल पर बाहर है। वह 14वीं बार जेल से बाहर है। राम रहीम सत्संग व मजलिस में शामिल होता है, जहां वह संगत को उपदेश देता है और उपलब्धियों का बयान करता है। कंपनी ने कहा- MSG प्रोडक्ट डेरा सच्चा सौदा के उत्पादकंपनी की ओर से वेबसाइट में खास तौर पर दर्शाया गया है कि MSG उत्पाद डेरा सच्चा सौदा के उत्पाद ही है। MSG ब्रांड के सभी उत्पादों में वे सभी उत्पाद शामिल हैं, जिनकी एक व्यक्ति को रोजाना जरूरत होती है। कंपनी का दावा है कि बिना किसी परेशानी के उत्पाद घर-घर तक पहुंचाए जाएंगे। कंपनी का कहना है कि ये उत्पाद केमिकल मुक्त हैं। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए, ये शुद्ध और जैविक उत्पाद तैयार किए गए हैं। कंपनी ने यह भी दावा किया है कि वह अपने किसानों का भी ध्यान रखती है, जहां से उत्पादों के लिए कच्चा माल लिया जाता है। 4 अगस्त को पैरोल पर बाहर आया राम रहीमडेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम 4 अगस्त 2025 को 40 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आया है। उसकी पैरोल का आधा समय बीत चुका है। राम रहीम साध्वियों के यौन शोषण और हत्या के केस में 20 साल की सजा काट रहा है। इस बार वह अपना जन्मदिन मनाने पैरोल पर आया था। राम रहीम का 15 अगस्त को 58वां जन्मदिन था। उसे सिरसा डेरे में भीड़ जमा करने की इजाजत नहीं है, इसलिए वह वर्चुअली अपने अनुयायियों से संवाद करता है। राम रहीम 2017 से जेल में25 अगस्त 2017 को 2 साध्वियों के यौन शोषण केस में राम रहीम को 20 साल कैद हुई। इसके बाद 17 जनवरी 2019 को पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में उम्र कैद हुई। वहीं, डेरा मैनेजर रणजीत सिंह के हत्या मामले में अक्टूबर 2021 में CBI कोर्ट ने उसे उम्र कैद की सजा सुनाई। सजा मिलने के 3 साल बाद राम रहीम को इस मामले में हाईकोर्ट ने बरी कर दिया। अभी राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है। ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ यह खबर भी पढ़ें... राम रहीम को 40 दिन की पैरोल, सिरसा डेरा पहुंचा:15 को मनाएगा बर्थ-डे, VIDEO जारी किया; SGPC ने विरोध जताया डेरा सच्चा सौदा का प्रमुख गुरमीत राम रहीम एक बार फिर जेल से बाहर आ गया है। उसे 40 दिन की पैरोल मिली है। रोहतक की सुनारिया जेल में बंद राम रहीम पैरोल मिलने के बाद मंगलवार सुबह सिरसा डेरे के लिए रवाना हुआ। पूरी खबर पढ़ें...

दैनिक भास्कर 24 Aug 2025 5:00 am

मंडी व्यापारी चौथे दिन भी हड़ताल पर, नुकसान 70 करोड़ पार निकला

उदयपुर|प्रदेश सरकार की ओर से गैर अधिसूचित कृ़षि जिंसों पर 50 पैसे यूजर चार्ज का चौथे दिन शनिवार को भी विरोध जारी रहा। उदयपुर दाल चावल व्यापार संघ की ओर से सवीना स्थित मुख्य मंडी में 12 संघों ने कार्य-व्यापार ठप रखकर धरना प्रदर्शन किया गया। संघ के महामंत्री राजकुमार चित्तौड़ा एवं मनीष मारू ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से लगाया गया यूजर टैक्स के खिलाफ प्रदर्शन कर धरना दिया गया। पूरे मंडी परिसर के व्यापारियों ने सीएम के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। सभी संघों के सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि सरकार की ये दमनकारी नीति जब तक समाप्त नहीं होती, तब तक व्यापारी आंदोलन खत्म नहीं करेंगे। अब तक 70 करोड़ से ऊपर का व्यापार प्रभावित हुआ है। संघ के अध्यक्ष गणेश कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में यह निर्णय लिया गया कि सभी 12 व्यापारिक संगठनों का एक व्यापारिक संघ का निर्माण किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 24 Aug 2025 4:00 am

आईसीएआई में वित्तीय ज्ञान मेला सप्ताह संपन्न, निवेश और बीमा की दी जानकारी

भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान, उदयपुर शाखा द्वारा वित्तीय ज्ञान मेला सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम आईसीएआई भवन, सेक्टर 14 में हुआ। तीन सत्रों में विशेषज्ञों ने निवेश, बैंकिंग, बीमा और सरकारी योजनाओं पर व्यावहारिक जानकारी साझा की। पहले सत्र में कोटक महिंद्रा बैंक के दिलीप जैन और शशांक जैन ने कार्ड, बीमा, म्यूचुअल फंड और बैंकिंग को सरल बनाने के टिप्स दिए। दूसरे सत्र में एसआईडीबीआई के अभय जैन ने सरकारी ऋण योजनाओं पर जानकारी दी। तीसरे सत्र में एलआईसी के करूण त्रिपाठी ने सुरक्षित सेवानिवृत्ति और पेंशन योजनाओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में 125 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। सेशन चेयरमैन सीए रौनक जैन रहे। समापन पर सीए धर्मेंद्र सिंह कोठारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

दैनिक भास्कर 24 Aug 2025 4:00 am

दवा व्यापारी ने कहा- एक करोड़ लो, मामला सुलटाओ:आगरा में ड्रग विभाग की STF के साथ कार्यवाही, व्यापारी हिरासत में, गिने जा रहे नोट

आगरा में नकली दवाओं की सूचना पर हुई छापेमारी में एक दवा व्यापारी ने एक करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की। विभाग ने पुलिस और इनकम टैक्स को सूचना दी। व्यापारी जिस बैग में रुपये लेकर पहुंच था, उसे जब्त कर लिया गया है। दवा व्यापारी के यहां से लगभग ढाई करोड़ रुपये की दवाएं बरामद की गई हैं, जिसके बदले में बिल केवल 10 लाख रुपये का मिला है।शुक्रवार शाम को दवा मार्केट में ड्रग विभाग और एसटीएफ ने गोगिया मार्केट स्थित बंसल मेडिकल एजेंसी और मुबारक महल स्थित हेमा मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। नामी कंपनी के प्रतिनिधियों ने शिकायत की थी कि उनके ब्रांड के नाम पर आगरा में दुकानों पर नकली दवाएं बिक रही हैं। कंपनी ने बंसल मेडिकल एजेंसी और हेमा मेडिकल स्टोर के नाम दिए थे। ड्रग विभाग ने शिकायत के बाद एसटीएफ के साथ कानपुर नगर और बस्ती की तीन टीमें बनाईं। बंसल मेडिकल एजेंसी के संचालक संजय बंसल हैं। हेमा मेडिकल स्टोर के मालिक नरेंद्र हैं। शुक्रवार को देर रात तक जांच चलती रही। इसके बाद दुकानों और गोदामों को सील कर दिया गया।शनिवार को फिर से जांच शुरू की गई। जांच में 10 लाख रुपये का एक बिल मिला, जो चेन्नई से लखनऊ की एक पार्टी के नाम पर काटा गया था। विभाग ने इस बिल को जब्त कर लिया है। साथ ही लगभग ढाई करोड़ की दवाएं अब तक बरामद की जा चुकी हैं। लेकिन यह नकली हैं या असली, इसकी जांच अभी बाकी है। बता दें कि जो दवाएं विभाग ने बरामद की हैं, वो सनोफी कंपनी की एलेग्रा 125 है। 2 लाख 97 हजार टैबलेट जब्त की गईं। इसके अलावा जायडस, सनफार्मा, ग्लैनमार्क सहित आधा दर्जन नामी कंपनियों की दवाइयों के प्रोडक्ट बरामद किए गए। नकली दवाएं होने की आशंका पर 14 सैंपल कलेक्ट किए गए। दवाओं को एक शहर से दूसरे शहर पहुंचाने के मामले में विभाग ने कैंट रेलवे स्टेशन पर भी माल को सीज किया है। उस्मानी नाम का व्यक्ति दवाओं को भेजता था। दवा व्यापारी ने की पेशकशआरोप है कि दवा व्यापारी हिमांशु अग्रवाल ने विभाग को मामले को रफा-दफा करने के लिए एक करोड़ रुपये की पेशकश की। जिस पर रुपयों से भरा बैग जब्त कर लिया गया। दवा व्यापारी को हिरासत में ले लिया गया। ड्रग विभाग ने इनकम टैक्स की टीम, विजिलेंस को भी सूचना दे दी है। रुपयों की गिनती की जा रही है। व्यापारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। एडिशनल एसपी एसटीएफ राकेश यादव के नेतृत्व में कार्यवाही की गई। STF आगरा यूनिट टीममें इंस्पेक्टर यतींद्र शर्मा, हेड कांस्टेबल अंकित गुप्ता, हेड कांस्टेबल प्रशांत चौहान, हेड कांस्टेबल अमित सिंह,हेड कांस्टेबल दिनेश गौतम, कांस्टेबल हरपाल शामिल हैं।

दैनिक भास्कर 24 Aug 2025 12:07 am

सूरजपुर में सरकारी कर्मचारियों की एक दिवसीय हड़ताल:महंगाई भत्ता और एरियर्स समेत 11 मांगों को लेकर 120 संगठनों के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने महंगाई भत्ता और लंबित एरियर्स सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय काम बंद और कलम बंद हड़ताल की। इस हड़ताल में जिले के विभिन्न विभागों और 120 संगठनों के हजारों कर्मचारी शामिल हुए। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने बैनर-पोस्टर के साथ नारेबाजी करते हुए नगर भ्रमण किया। इसके बाद वे कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार द्वारा गारंटी पत्र में किए गए वादे अभी तक पूरे नहीं हुए हैं। फेडरेशन ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे उग्र आंदोलन के साथ अनिश्चितकालीन हड़ताल करने को मजबूर होंगे। कर्मचारियों का कहना है कि सरकार की ओर से दिया गया आश्वासन अब तक खोखला साबित हुआ है।

दैनिक भास्कर 23 Aug 2025 11:15 pm

महू से ठगी के 4 आरोपी गिरफ्तार:शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर बिलासपुर की महिला से 59 लाख ठगे

छत्तीसगढ़ पुलिस ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी करने वाले चार आरोपियों को महू से गिरफ्तार किया है। बिलासपुर की एक महिला ने मई में साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपियों ने वाट्सएप और इंस्टाग्राम ग्रुप के माध्यम से महिला को शेयर मार्केट में अधिक कमाई का लालच दिया। फर्जी ट्रेडिंग एप पर मुनाफा दिखाकर महिला से कई खातों में पैसे जमा करवाए। जनवरी से मई के बीच आरोपियों ने लगभग 10 खातों में रकम जमा करवाई। पुलिस ने इन्हें किया गिरफ्तार गिरफ्तार आरोपियों में ललित सिंह (32), बबलू उर्फ कमलजीत चौहान (38), अर्पित साल्वे (30) और रोहित निषाद (25) शामिल हैं। आरोपी गोल्ड और अन्य शेयर खरीदने के नाम पर 5 से 15 लाख रुपए तक जमा करवाते थे। बिलासपुर थाना प्रभारी राजेश मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शुक्रवार शाम को महू में कार्रवाई की। टीम में निरीक्षक रविशंकर तिवारी और तकनीकी विंग के अधिकारी मौजूद थे। पुलिस ने आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया।

दैनिक भास्कर 23 Aug 2025 9:37 pm

सुभाष चौक व्यापार संस्थान की ओर से हुई सामुहिक गोठ:रंगीला महादेव में व्यापारियों ने जीमा दाल बाटी चूरमा

सुभाष चौक व्यापार संस्थान ने शनिवार को रंगीला महादेव में सामूहिक गोठ का आयोजन किया। सुभाषचौक व्यापारियों ने शनिवार को बारिश के मौसम में दाल बाटी चूरमा जीमा। इस दौरान रंगीला महादेव की शाम की आरती में व्यापारी सपरिवार शामिल हुए। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने मुख्य भूमिका निभाई। महासचिव कमलेश शर्मा और उपाध्यक्ष गिरिराज खंडेलवाल ने भी कार्यक्रम में विशेष योगदान दिया। मंत्री महावीर शर्मा सहित कार्यकारणी के सभी सदस्य इस अवसर पर उपस्थित रहे। यह आयोजन संस्था के सदस्यों के बीच सामाजिक समरसता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया।

दैनिक भास्कर 23 Aug 2025 9:28 pm

मुस्लिम बैंड-बाजा व्यापारी विवाद पर सपा विधायक का जवाब:संभल में बोले- व्यापारियों को काम करने से रोका जा रहा, सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन

संभल से समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद ने मुरादाबाद में बैंड बाजे के व्यवसाय को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने शुक्रवार को अपने आवास पर प्रेस वार्ता में यह मुद्दा उठाया। विधायक ने कहा कि मुरादाबाद में बैंड बाजे के पुराने व्यवसायियों को काम करने से रोका जा रहा है। उन्होंने बताया कि ये व्यवसायी वर्षों से यह काम कर रहे हैं। उनके नाम पहले से ही रजिस्टर्ड हैं। इकबाल महमूद ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोग राम, श्याम और लक्ष्मण जैसे नाम रख रहे हैं। इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया होनी चाहिए। उन्होंने 80-20 की राजनीति का विरोध किया। विधायक ने कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए देश को नुकसान पहुंचाना गलत है। देश की एकता सबसे महत्वपूर्ण है। विधायक ने प्रधानमंत्री के 2047 के विजन का जिक्र करते हुए कहा कि भारत को विश्व में अग्रणी बनाने के लिए इन विवादों को समाप्त करना जरूरी है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लेख करते हुए कहा कि कोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि नाम के आधार पर भेदभाव नहीं होना चाहिए। फिर भी आदेश की अवहेलना हो रही है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले में स्वतः संज्ञान ले सकता है।

दैनिक भास्कर 23 Aug 2025 8:40 pm

सन्हौला में लगी हाई मास्ट लाइट खराब:भगत सिंह चौक पर अंधेरा, व्यापारियों और राहगीरों को परेशानी

भागलपुर जिले के सन्हौला बाजार स्थित भगत सिंह चौक पर एनटीपीसी कहलगांव की ओर से लगाई गई हाई मास्ट लाइट खराब पड़ी है। यह लाइट वर्ष 2021-22 में कंपनी के सीएसआर फंड से लगाई गई थी। कहलगांव विधायक पवन यादव ने इसका उद्घाटन किया था। लाइट लगने के बाद से ही इसकी कार्यप्रणाली में समस्याएं आ रही हैं। यह ज्यादातर समय बंद रहती है। इससे पूरा बाजार क्षेत्र अंधेरे में डूब जाता है। स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि जब लाइट चालू रहती थी, तब बाजार में रौनक रहती थी। व्यापार करने में सुविधा होती थी। राहगीरों को भी आवागमन में सुरक्षा महसूस होती थी। अब अंधेरे के कारण व्यापारियों और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों की मांग है कि इस हाई मास्ट लाइट की मरम्मत जल्द कराई जाए।

दैनिक भास्कर 23 Aug 2025 7:48 pm

टीकमगढ़ की ऐतिहासिक नजाई मंडी पर विवाद:नपा ने 63 व्यापारियों को दो दिन में दुकानें खाली करने का नोटिस दिया

टीकमगढ़ के मध्य में स्थित राजशाही काल की ऐतिहासिक नजाई मंडी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। नगर पालिका ने मंडी में दुकान संचालित कर रहे 63 व्यापारियों को दो दिन में दुकानें खाली करने का नोटिस जारी किया है। 50-60 वर्षों से रह रहे परिवार को कोई सूचना नहीं मिली इस इमारत में कई परिवार पिछले 50-60 वर्षों से निवास कर रहे हैं। लेकिन नगर पालिका ने इन रहवासियों को कोई नोटिस नहीं दिया है। नोटिस में यह भी स्पष्ट नहीं किया गया है कि इमारत की मरम्मत की जाएगी या इसे पूरी तरह से गिराया जाएगा। व्यापारी बोले-जीर्णोद्धार वर्षों से लंबित व्यापारी राहुल जैन ने बताया कि नगर पालिका ने कभी भी इमारत का जीर्णोद्धार नहीं कराया। जब व्यापारियों ने 5 वर्ष पहले स्वयं मरम्मत का प्रयास किया, तो नगर पालिका ने उनका सामान जब्त कर लिया। मंडी में रहने वाले संजय जैन, जितेंद्र द्विवेदी, उषा सोनकिया ने कहा कि उनका परिवार 50 वर्षों से यहां निवास कर रहा है। उन्हें और अन्य रहवासियों को कोई नोटिस नहीं मिला है। शनिवार शाम 5 बजे नगर पालिका कर्मचारियों ने 19 अगस्त की तिथि वाले नोटिस वितरित किए। इससे पहले भी एक हफ्ते पहले तीन दिन में दुकानें खाली करने का नोटिस दिया गया था, लेकिन किसी ने दुकान खाली नहीं की। जिला प्रशासन और नगर पालिका ने अब तक व्यापारियों के साथ कोई बैठक नहीं की है। नोटिस में यह भी स्पष्ट नहीं है कि क्या भविष्य में इन्हीं व्यापारियों को दुकानें आवंटित की जाएंगी।

दैनिक भास्कर 23 Aug 2025 7:31 pm

टीम इंडिया की स्पॉन्सर ड्रीम11 का एप लॉन्च:FD और डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकेंगे यूजर्स, गेमिंग बैन के बाद नया कदम

ऑनलाइन मनी गेमिंग पर बैन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की लीड स्पॉन्सर ड्रीम11 की पेरेंट कंपनी ड्रीम स्पोर्ट्स ने आज (23 अगस्त) एक नया पर्सनल फाइनेंस एप लॉन्च किया है। ये ड्रीम मनी एप फाइनेंशियल मैनेजमेंट का काम करेगा। एप फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और डिजिटल गोल्ड में इन्वेस्ट करने में यूजर्स की मदद करेगा। साथ ही, ये रोज के खर्चों का हिसाब रखने के साथ निवेश को ट्रैक करने में भी मदद करेगा। एप अभी बीटा टेस्टिंग में है और गूगल प्ले स्टोर और एपल एप स्टोर पर लिमिटेड यूजर्स के लिए अवेलेबल है। भारत की सबसे बड़ी फैंटेसी गेमिंग कंपनी ने ये कदम ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 के कानून बनने के बाद उठाया है। इस कानून के तहत ऑनलाइन रियल मनी गेम्स पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। इस वजह से भारत में सबसे बड़े फैंटेसी गेमिंग प्लेटफॉर्म को भारतीय क्रिकेट टीम की स्पॉन्सरशिप भी छोड़नी पड़ रही है। रियल मनी गेमिंग कारोबार बंद कर रही कंपनी ऑनलाइन मनी गेमिंग को बैन करने वाले नए कानून का सीधा असर ड्रीम11 जैसे प्लेटफॉर्म्स पर पड़ा है। इस बिल के तहत रियल मनी गेमिंग को बढ़ावा देने, उसका प्रचार करने या उसमें पैसा लगाने पर सजा और 1 करोड़ रुपए तक का जुर्माना हो सकता है। इस वजह से ड्रीम11 को अपनी रणनीति बदलनी पड़ी और शुक्रवार (22 अगस्त) को खबर आई कि कंपनी अपना रियल मनी गेमिंग (RMG) कारोबार बंद करने जा रही है। ड्रीम स्पोर्ट्स ने यह जानकारी अपने कर्मचारियों को 20 अगस्त को एक इंटरनल टाउनहॉल मीटिंग में दी थी। यही नहीं कंपनी को भारतीय क्रिकेट टीम की स्पॉन्सरशिप छोड़नी पड़ सकती है। ड्रीम11, जो फैंटेसी स्पोर्ट्स जैसे क्रिकेट, फुटबॉल और कबड्डी के लिए जाना जाता था, अब फिनटेक सेक्टर में उतरकर अपनी पहुंच को और मजबूत करना चाहता है। कंपनी का मानना है कि उनके पास पहले से ही लाखों यूजर्स का भरोसा है और अब वो इस भरोसे को वित्तीय सेवाओं में बदलना चाहते हैं। ड्रीम मनी एप का इंटरफेस इस तरह का दिखेगा... ड्रीम मनी के फीचर्स कंपनी के लिए नया रेवेन्यू सोर्स बन सकता है एप ड्रीम मनी एप कंपनी के लिए नया रेवेन्यू सोर्स बन सकता है, क्योंकि गेमिंग बैन की वजह से उनकी कमाई पर असर पड़ा है। वहीं, उन लाखों यूजर्स को फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स से जोड़ सकता है, जो पहले सिर्फ गेमिंग के लिए ड्रीम11 से जुड़े थे। लेकिन, कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस बैन की वजह से लोग गैरकानूनी गेमिंग प्लेटफॉर्म्स की तरफ भी जा सकते हैं, जिससे ब्लैक मार्केट को बढ़ावा मिल सकता है। कंपनी के सामने दो बड़ी चुनौती इंडियन मार्केट के बड़े पर्सनल फाइनेंस एप

दैनिक भास्कर 23 Aug 2025 7:27 pm

लघु उद्योग से मिलेगा ग्रामोद्योग और कृषि को बढ़ावा:स्टार्टअप उद्यमी महाकुंभ में मंत्री कंसाना बोले–लघु उद्योग मजबूत होंगे तो हर हाथ को मिलेगा काम

प्रदेश के किसान कल्याण और कृषि विकास मंत्री एदल सिंह कंसाना ने कहा कि लघु उद्योग के विकास से ग्रामोद्योग और कृषि उद्योग को बढ़ावा मिलेगा, जिससे लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा। इससे शहरी क्षेत्रों में छोटे उद्योग मजबूत होंगे और प्रदेश में हर हाथ को काम मिलेगा। मंत्री कंसाना ने ये बातें लघु उद्योग भारती के स्टार्टअप उद्यमी महाकुंभ के उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि कहीं। उन्होंने कहा कि कृषि मंडी एक्ट से जुड़े उद्यमियों की समस्याओं के समाधान के लिए जल्द ही एक उच्चस्तरीय समिति बनाई जाएगी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद्र ने कहा कि घर-घर में उद्यमिता हमारी समाजिक विरासत रही है, लेकिन अंग्रेजियत ने इस विरासत को खंडित कर दिया। हमारी विरासत की पुनः स्थापना के उद्देश्य से लघु उद्योग भारती कार्य कर रहा है। लघु उद्योग देश की रीढ़ है और इसके लिए कार्य करने वाला लघु उद्योग भारती देश का एकमात्र संगठन है। सामूहिकता के आधार पर हमारे पूर्वजों ने इस देश को आगे बढ़ाया था। लघु उद्योग भारती उद्योग की छोटी-छोटी इकाइयों को विकसित कर देश के विकास के लिए कार्य कर रहा है। 'MP में 105 इकाइयां लघु उद्यमियों के लिए काम कर रही है' कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा ने कहा कि लघु उद्योग भारती प्रदेश में लघु उद्यमियों और सरकारी पक्ष आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए सेतु का कार्य कर रहा है। लघु उद्योग भारती के महामंत्री अरुण सोनी ने कहा कि लघु उद्योग भारती के प्रदेश के 55 जिलों में 105 इकाइयां हैं, जो कि लघु उद्यमियों के हित में कार्य कर रही है। उद्घाटन सत्र में स्वावलंबन भारत अभियान सह संयोजक जितेन्द्र गुप्ता, लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय अध्यक्ष घनश्याम दास ओझा, उपाध्यक्ष तारा चंद्र गोयल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रांत प्रचारक के मध्य भारत प्रांत के प्रचारक विमल गुप्ता सहित प्रदेश भर से आए लघु उद्योग भारती के सदस्य एवं उद्यमी शामिल हुए। स्टार्टअप उद्यमी महाकुंभ में मप्र में बन रहे स्वदेशी उत्पादों के स्टॉल लगा कर प्रदर्शन किया गया। मुख्यमंत्री कल उद्यमियों से करेंगे संवाद लघु उद्योग भारती मप्र के गोविंदपुरा स्थित एमएसएमई कन्वेंशन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल होंगे। स्टार्टअप एवं उद्यमी महाकुंभ 2025 में सीएम रविवार को शामिल होकर लघु उद्यमियों से संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल होंगे। इस समारोह में गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में बने लघु उद्योग भारती मप्र के नए प्रदेश कार्यालय भवन का लोकार्पण भी किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 23 Aug 2025 6:06 pm

खंडेला में बकरी चराने वाले ने व्यापारी को धमकी दी:खुद को ठेहट के हत्यारे के गांव का बताया,पुलिस के डर से नालों में जाकर छुपा

सीकर के खंडेला इलाके में बकरी चराने वाले एक युवक ने 50 हजार रुपए की फिरौती के लिए फैंसी स्टोर संचालक को कॉल किया। कॉल करने के बाद उसने खुद का नाम सरदार बताया और कहा कि वह बामरडा गांव से है। आरोपी ने फैंसी स्टोर संचालक को वॉइस मैसेज भी भेजे। व्यापारी पुलिस के पास पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए कुछ घंटे में बकरी चराने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी इंद्रप्रकाश यादव ने बताया कि इस संबंध में खंडेला पुलिस थाने पर जैन मोहल्ला में स्थित ब्लैक स्टार फैंसी स्टोर के संचालक अजय कुमावत ने मुकदमा दर्ज करवाया कि 22 अगस्त की शाम करीब 5: 47 पर उसके मोबाइल नंबर पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद का नाम सरदार बताया और कहा कि वह बामरडा गांव का है। उसने फैंसी स्टोर संचालक से 50 हजार रुपए की फिरौती भी मांगी। जब संचालक ने वह पैसे देने से मना किया तो कहा कि तेरा हाल भी बालाजी शोरूम खंडेला की तरह कर देंगे। तुझे मार देंगे। इस रिपोर्ट पर खंडेला पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मोबाइल नंबर के आधार पर मामले की जांच शुरू की। आरोपी की पहचान खंडेला के फतेहपुरा इलाके के रहने वाले सुआलाल (21) के रूप में हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जो बकरी चराने का काम करता है। जब आरोपी को पता चला कि पुलिस उसके पीछे लग गई है तो वह अपनी बकरियों को छोड़कर नालों में जाकर छुप गया। लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि एक-दो दिन पहले आरोपी सुवालाल फैंसी स्टोर के सामने से गुजर रहा था। इस दौरान उसने संचालक अजय को पैसे गिनते हुए देख लिया। तब उसने वहां लिखे मोबाईल नंबर नोट कर लिए। नंबर नोट करने के बाद उसने फिरौती के लिए कॉल किया। उसने बामरडा गांव का नाम इसलिए लिया क्योंकि उसने वहां के बदमाश विक्रम गुर्जर के बारे में सुना था। विक्रम ने खंडेला में बालाजी शोरूम पर फायरिंग की थी। साथ ही राजू ठेहट मर्डर में वह शामिल था। सुआलाल लगा होगा कि बामरडा का नाम लेने से फैंसी स्टोर संचालक डर जाएगा और फिरौती दे देगा।

दैनिक भास्कर 23 Aug 2025 5:28 pm

लखनऊ में युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग:होटल पार्टनरशिप विवाद में व्यापारी पर हमला, शीशा तोड़कर गोली अंदर घुसी

लखनऊ के आलमबाग बस अड्डे के पास शुक्रवार की रात करीब 2 बजे होटल पार्टनरशिप विवाद में एक युवक पर कार सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हमले में युवक बाल-बाल बच गया लेकिन एक गोली उसकी कनपटी छूते हुए निकल गई। घायल का अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्राम चंदनी गाजीपुर निवासी प्रशांत राय पुत्र प्रमोद राय ने बताया कि शुक्रवार देर रात वह अपने साथी विशाल यादव के साथ आलमबाग बस अड्डे पर गया था।। इस दौरान कार सवार बदमाश उत्कर्ष सिंह पुत्र कृष्ण कुमार सिंह निवासी बक्सुपुर थाना कोतवाली गाजीपुर, संदीप यादव निवासी बसनिया थाना भांवरकोल गाजीपुर और कृष्णा यादव निवासी सुन्नुलाल चौराहा गाजीपुर ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पीड़ित ने बताया कि संदीप यादव गाजीपुर का हिस्ट्रीशीटर है। फायरिंग के दौरान उसकी गाड़ी का शीशा चटक गया और एक गोली कनपटी को छू गई। उसने किसी तरह मौके से भागकर अपनी जान बचाई। उसके साथी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और उसे अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रशांत राय का कहना है कि उनके दोस्त यथार्थ सिंह, जो होटल गीतराज आलमबाग और होटल रासईन में पार्टनर हैं, कुछ दिनों से पार्टनरशिप को लेकर विवाद चल रहा था। इस विवाद के चलते आरोपियों ने उन्हें निशाना बनाया।मामले में इंस्पेक्टर आलमबाग ने बताया मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

दैनिक भास्कर 23 Aug 2025 5:28 pm

व्यापारी से एक लाख का आईफोन छीनकर तोड़ा:सतना में बिना वजह गाली-गलौज भी की; सीसीटीवी में घटना कैद

सतना के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित सराफा बाजार फूलचंद चौक पर एक व्यापारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। डेलौरा बाईपास निवासी रामचरण साहू की रामभाई बाइब्रेटर नाम से दुकान है। शुक्रवार को दुकान में कंपनी बाग निवासी तौफीक खान आया। उसने बिना किसी कारण गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद मारपीट करने लगा। विवाद के दौरान तौफीक ने रामचरण का आईफोन छीनकर जमीन पर पटक दिया। फरियादी के अनुसार फोन की कीमत एक लाख रुपए है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी तौफीक खान के खिलाफ धारा 296, 115(2), 324(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 23 Aug 2025 5:17 pm

नगर निगम ने दुकानों का किराया 15 गुना तक बढ़ाया:व्यापारियों ने कहा- प्रीमियम के बाद भी किराया बढ़ाना गलत, कारोबार होगा प्रभावित

बरेली नगर निगम की दुकानों में किराया वृद्धि और नामांतरण को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। निगम ने कई दुकानों का किराया 15 गुना तक बढ़ा दिया है। इस पर 18 प्रतिशत जीएसटी भी लगाया गया है। दुकानदारों का कहना है कि निगम पहले ही दुकान आवंटन के समय प्रीमियम वसूलता है। यह प्रीमियम निर्माण लागत और तत्कालीन सर्किल दर से कई गुना अधिक होता है। इसके बावजूद हर पांच साल में किराया बढ़ाया जाता है। पार्षद राजेश अग्रवाल ने कहा कि यह कार्रवाई हाउस टैक्स से अलग मामला है। यह पूरी तरह से दुकानदारों के विरुद्ध है। उन्होंने बताया कि दुकानदार दशकों से किराया दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने पगड़ी यानी प्रीमियम भी दिया है। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि अगर किराए का बोझ इसी तरह बढ़ता रहा तो वे मजबूरी में दुकानें बंद कर देंगे। उनका कहना है कि यह बढ़ा हुआ किराया उनकी क्षमता से बाहर है। इससे उनका कारोबार प्रभावित हो सकता है।

दैनिक भास्कर 23 Aug 2025 5:16 pm

शराब नशे में होटल-मालिक से मारपीट कर किया हंगामा VIDEO:पुलिस के सामने गाली-गलौच, फिर गाडी लेकर गया, व्यापारी आक्रोशित, युवा नेता गिरफ्तार

बालोतरा जिले की गिड़ा थाना इलाके में शराब के नशे में युवा नेता ने होटल मालिक के साथ मारपीट व तोड़फोड़ कर दी। विरोध करने पर काफी देर हंगामा किया। गिड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के सामने वहां के दुकानदारों के साथ धक्का मुक्की कर रहा है। इस दौरान पुलिस के साथ भी उलझ गया। मामला बीती रात करीब 10 बजे का है। इसके दो वीडियो भी सामने आए है। होटल मालिक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। वहीं आरोपी युवक को डिटेन कर लिया है। रात को कार्रवाई नहीं करने पर लोगों ने पुलिस से नाराजगी जताई। पुलिस की आंखों के सामने से वह गाडी लेकर चला गया। पुलिस के अनुसार खटू निवासी मोहनसिंह पुत्र बिंजराजसिंह ने थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि 22 अगस्त की रात 10 बजे के आसपास मैं और स्टाफ खाना बना रहे थे। तब शराब के नशे में ओमप्रकाश पुत्र सुखाराम निवासी मानपुरा खारड़ा गिड़ा वाला आया। आते ही गाली-गलौच करते हुए हिरालाल, बाबूसिंह, राणसिंह के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसको बचाने गया तो मेरे साथ भी मारपीट करनी शुरू कर दी। होटल में तोड़फोड़ की। पुलिस आई तो उसके साथ भी बदसलूकी की। फिर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। युवा नेता गिड़ा कांग्रेस का ब्लॉक अध्यक्ष बताया जा रहा है। गिड़ा थानाधिकारी विशाला कुमार के अनुसार होटल मालिक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी ओमाराम (30) पुत्र सुखराम को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। दो वीडियो आए सामने सोशल मीडिया के जरिए इस घटना के दो वीडियो सामने आए है। जिसमें एक वीडियो 45 सेकेंड का है। दूसरा वीडिया 3 मिनट 52 सेंकेंड का है। पहले वीडियो युवक हंगामा करते हुए होटल मालिक समेत अन्य उल्झ रहा है। गालिया निकाल रहा है। वहीं पुलिस वहां पर खड़ी नजर आ रही है। युवकों को धक्का भ्ज्ञी दे रहा है। पुलिस हाथ पकड़कर गाडी में बैठाने की कोशिश कर रही है। दूसरे वीडियो पुलिस का हाथ छोड़ाकर वहां पर खड़े लोगों को गालियां निकाल रहा है। इधर वहां पर खड़े लोग और व्यापारी पुलिस को भला-बुरा कहने लगे। उस समय हंगामा करने वाला ओमाराम वहां से गाडी लेकर चला गया। पुलिस देखती रहग गई।

दैनिक भास्कर 23 Aug 2025 4:43 pm

समालखा में देसी पिस्तौल के साथ दो बदमाश गिरफ्तार:फिरौती के लिए व्यापारी के अपहरण की कोशिश, कारतूस भी बरामद

पानीपत जिले की एंटी नारकोटिक्स सेल ने समालखा में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से एक देसी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद की गई है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी पिंकेश और प्रमोद ने 12 अगस्त को मॉडल टाउन में एक व्यापारी का अपहरण करने का प्रयास किया था। सैर करने निकला था व्यापारी जानकारी के अनुसार पिंकेश पहले मॉडल टाउन के एक व्यापारी के यहां काम करता था। 12 अगस्त की सुबह 5:30 बजे दोनों आरोपी किराए की गाड़ी में मॉडल टाउन में घूम रहे थे। व्यापारी सैर पर निकला था। आरोपियों ने व्यापारी को देखकर गाड़ी रोकी। प्रमोद डंडा लेकर व्यापारी की तरफ बढ़ा। व्यापारी को देखते ही भाग गया। प्रमोद ने पीछे से डंडा मारने की कोशिश की, लेकिन व्यापारी बच निकला। यूपी से खरीदकर लाए थे पिस्तौल दोनों बदमाश कार में बैठकर फरार हो गए। उप पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार सैनी के अनुसार पहली बार असफल होने के बाद दोनों ने फिर से व्यापारी का अपहरण करने की योजना बनाई। इसके लिए उत्तर प्रदेश से देसी पिस्तौल और कारतूस खरीदे। एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मॉडल टाउन थाने में व्यापारी की शिकायत पर बीएनएस की धारा 115, 126, 351(3) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से और पूछताछ की जाएगी।

दैनिक भास्कर 23 Aug 2025 4:28 pm

मऊगंज में किराना व्यापारी ने SP से मांगी सुरक्षा:पड़ोसी पर मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप

मऊगंज जिले के देवरा गांव में एक किराना व्यापारी परिवार ने एसपी से सुरक्षा की मांग की है। व्यापारी अलताफ अंसारी ने शनिवार को दोपहर 3 बजे एसपी आर एस प्रजापति को शिकायत सौंपी। दरअसल, अलताफ और उनके भाई किराना स्टोर चलाते हैं। उन्होंने बताया कि 24 जुलाई की रात गांव के सद्दाम अंसारी उर्फ पंट्टे ने उनके घर में घुसकर पिता से मारपीट की। इस घटना की शिकायत खटखरी चौकी में दर्ज कराई गई। आरोपी ने फोन कर दी जान से मारने की धमकी 22 अगस्त को दोपहर 2:30 बजे आरोपी ने फोन कर अलताफ को गालियां दीं। उसने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने FIR दर्ज कराने पर ट्रक से कुचलने की धमकी भी दी। साथ ही कहा कि वह पैसा देकर केस खारिज करा देगा। एसपी से मुकदमा दर्ज करने और सुरक्षा की मांग अलताफ ने एसपी को बताया कि उनके घर में अक्सर महिलाएं अकेली रहती हैं। आरोपी का आपराधिक इतिहास है। उन्होंने कहा कि परिवार को कोई नुकसान पहुंचा तो इसके लिए सद्दाम और उसका परिवार जिम्मेदार होगा। पीड़ित ने मुकदमा दर्ज करने और सुरक्षा की मांग की है। शिकायत के साथ पूर्व में दर्ज रिपोर्ट की पावती और धमकी भरी कॉल की रिकॉर्डिंग भी सौंपी है।

दैनिक भास्कर 23 Aug 2025 4:19 pm

मुहाना मंडी के तहखानों में दो फीट तक भरा पानी:व्यापारी बोले- ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह फेल, प्रशासन से सालों से कर रहे मांग

जयपुर में लगातार हो रही बारिश ने प्रशासन की पोल खोल दी है। शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है, लेकिन सबसे खराब हालात एशिया की सबसे बड़ी मंडी ज्योतिबा फुले टर्मिनल मार्केट (मुहाना मंडी, सांगानेर) के हैं। यहां कई दुकानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों के तहखानों में दो-दो फीट तक पानी भर गया है। व्यापारी पंप लगाकर पानी निकाल रहे हैं, लेकिन राहत नहीं मिल पा रही है। मंडी परिसर की सीवर लाइन लंबे समय से चोक है। ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह ठप हो चुका है। यही वजह है कि हर साल मानसून में तहखानों में पानी भर जाता है। व्यापारी बताते हैं कि इस कारण उनकी दुकानों की नींव जर्जर होती जा रही है। भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। सालों से अनसुनी हो रही मांग जयपुर फल एवं सब्जी थोक विक्रेता संघ के अध्यक्ष योगेश तंवर ने बताया- इस समस्या को लेकर वे लगातार प्रशासन और अधिकारियों को ज्ञापन देते आ रहे हैं, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया। केवल फौरी कार्रवाई की जाती है, जबकि असल समस्या जस की तस बनी रहती है। उन्होंने बताया- हम लंबे समय से मंडी प्रशासन से नालियों के पुनर्निर्माण की मांग करते आ रहे हैं। यदि ड्रेनेज लाइन और नालियों को सही तरीके से बनाया जाए तो तहखानों में पानी भरना बंद हो जाएगा। लेकिन अभी तक हमारी मांगों को नजरअंदाज किया गया है, जिससे व्यापारी वर्ग में भय और रोष व्याप्त है। मजदूरों और किसानों के लिए भी खतरा व्यापारी संघ का कहना है कि दुकानों में न सिर्फ व्यापारी बल्कि उनके कर्मचारी, मजदूर और किसान भी रहते हैं। तहखानों में लगातार पानी भरने से किसी भी समय गंभीर हादसा हो सकता है। यही कारण है कि मंडी व्यापारी प्रशासन से तुरंत ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

दैनिक भास्कर 23 Aug 2025 3:38 pm

टीकमगढ़ में लापता अनाज व्यापारी की मिली लाश:पलेरा के दिदोनिया नाले से मिला शव, 3 महीने पहले हुई पत्नी की मौत

टीकमगढ़ के पलेरा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक व्यापारी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में दिदोनिया नाले से बरामद हुआ है। मृतक की पहचान पलेरा के आलमपुरा गांव निवासी 42 वर्षीय मनीराम साहू के रूप में हुई है। मनीराम साइकिल से ग्रामीण इलाकों में जाकर अनाज की खरीदारी का काम करते थे। वह शुक्रवार शाम से लापता थे। स्थानीय लोगों ने आज नाले में शव देखा और पुलिस को सूचना दी। पलेरा थाना प्रभारी मनोज सोनी ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि 3 महीने पहले मृतक की पत्नी की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। घर में उसके एक बेटा है। उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि जिस नाले में मनीराम का शव मिला है, वहां से तालाब का ओवरफ्लो पानी निकलता है। पुलिस ने बताया कि नाले के पास कोई पक्का रास्ता नहीं है। ग्रामीण पगडंडी से ही नाला पार करते हैं। हो सकता है कि बीती रात पानी अधिक होने के कारण मनीराम गहरे पानी में डूब गया हो। फिलहाल शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

दैनिक भास्कर 23 Aug 2025 1:06 pm

शराब घोटाला-मनी लॉन्ड्रिंग केस...ED ने चैतन्य से की पूछताछ:होटल-रियल एस्टेट कारोबारियों को नोटिस जारी कर सकती है, आज फिर पेशी, बढ़ सकती है रिमांड

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की 5 दिन की ED कस्टोडियल रिमांड खत्म हो रही है। आज उन्हें रायपुर के स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा। पिछले 5 दिनों में प्रवर्तन निदेशालय ने शराब घोटाला और मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में चैतन्य से नए तथ्यों पर पूछताछ की है। इस आधार पर ED कुछ होटल और रियल एस्टेट कारोबारियों को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुला सकती है। बता दें कि इससे पहले चैतन्य की न्यायिक रिमांड खत्म होने पर 19 अगस्त को उन्हें रायपुर कोर्ट में पेश किया गया। ED ने कोर्ट में आवेदन लगाकर चैतन्य की 5 दिन की कस्टोडियल रिमांड मांगी थी। चैतन्य को 16.70 करोड़ रुपए मिले- ED दरअसल, शराब घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चैतन्य बघेल को भी आरोपी बनाया है। चैतन्य बघेल को 18 जुलाई को भिलाई से गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि शराब घोटाले की रकम से चैतन्य को 16.70 करोड़ रुपए मिले हैं। ED के मुताबिक शराब घोटाले से मिले ब्लैक मनी को रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में इन्वेस्ट किया गया। ब्लैक मनी को वाइट करने के लिए फर्जी निवेश दिखाया गया है। साथ ही सिंडिकेट के साथ मिलकर 1000 करोड़ रुपए की हैंडलिंग (हेराफेरी) की गई है। चैतन्य के प्रोजेक्ट में 13-15 करोड़ इन्वेस्ट ED ने अपनी जांच में पाया कि, चैतन्य बघेल के विट्ठल ग्रीन प्रोजेक्ट (बघेल डेवलपर्स) में घोटाले के पैसे को इन्वेस्ट किया गया है। इस प्रोजेक्ट से जुड़े अकाउंटेंट के ठिकानों पर छापेमारी कर ED ने रिकॉर्ड जब्त किए थे। प्रोजेक्ट के कंसल्टेंट राजेन्द्र जैन ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में वास्तविक खर्च 13-15 करोड़ था। जबकि रिकॉर्ड में 7.14 करोड़ ही दिखाया गया। जब्त डिजिटल डिवाइसेस से पता चला कि, बघेल की कंपनी ने एक ठेकेदार को 4.2 करोड़ कैश पेमेंट किया गया, जो रिकॉर्ड में नहीं दिखाया गया। फर्जी फ्लैट खरीदी के जरिए पैसे की हेराफेरी ED ने अपनी जांच में पाया है कि त्रिलोक सिंह ढिल्लो ने 19 फ्लैट खरीदने के लिए 5 करोड़ बघेल डेवलपर्स को ट्रांसफर किए। ढिल्लन ने ये फ्लैट अपने कर्मचारियों के नाम पर खरीदे लेकिन पेमेंट त्रिलोक ढिल्लो ने खुद दिया। ED ने जब ढिल्लन के कर्मचारियों से पूछताछ की तो कर्मचारियों ने बताया कि ये फ्लैट की खरीदी उन्हीं के नाम पर हुई, लेकिन पैसे ढिल्लो ने दिए। ये सारा ट्रांजेक्शन 19 अक्टूबर 2020 को एक ही दिन हुआ। ED ने कहा कि ब्लैक को लीगल करने के लिए यह एक पूर्व-योजना के तहत किया गया लेन-देन था। इसका मकसद पैसे को छिपाकर चैतन्य बघेल तक पहुंचाना था। 5 करोड़ कैश के बदले फर्जी ट्रांसफर ED के मुताबिक भिलाई के एक ज्वेलर्स ने चैतन्य बघेल को 5 करोड़ रुपए उधार दिए, लेकिन ED की जांच में सामने आया कि जो 5 करोड़ रुपए चैतन्य की दो कंपनियों को लोन के रूप में दिया गया । बाद में इसी ज्वेलर्स ने बघेल की कंपनी से 6 प्लॉट खरीदे, जिसकी कीमत 80 लाख थी। ED ने बताया कि यह पैसा शराब घोटाले से आया हुआ कैश था। यह पैसा बैंक के जरिए ट्रांसफर किया गया। ताकि कैश को लीगल दिखाया जा सके। पैसा छुपाने के लिए फ्रंट कंपनियों का इस्तेमाल ED का दावा है कि चैतन्य बघेल ने घोटाले का पैसा पाने के लिए दूसरे लोगों और कंपनियों का इस्तेमाल किया ताकि ED और अन्य एजेंसियां ट्रैक न कर सकें। जैसे ढिल्लन सिटी मॉल में पैसा आया, फिर ढिल्लन ड्रिंक्स से कर्मचारियों को पैसा ट्रांसफर हुआ, फिर वही पैसा बघेल डेवलपर्स को दिया गया। ED का दावा है कि चैतन्य बघेल के पास 16.70 करोड़ के अवैध घोटाले के पैसे आए। जानिए क्या है छत्तीसगढ़ का शराब घोटाला छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में ED जांच कर रही है। ED ने ACB में FIR दर्ज कराई है। दर्ज FIR में 2 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के घोटाले की बात कही गई है। इस घोटाले में राजनेता, आबकारी विभाग के अधिकारी, कारोबारी सहित कई लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज है। ED ने अपनी जांच में पाया कि तत्कालीन भूपेश सरकार के कार्यकाल में IAS अफसर अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के एमडी AP त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर के सिंडिकेट के जरिए घोटाले को अंजाम दिया गया था। ........................................... इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए... शराब घोटाला...चैतन्य की याचिका पर हाईकोर्ट का ED को नोटिस:2 हफ्ते में मांगा जवाब,गिरफ्तारी को बताया है असंवैधानिक,24 दिन से जेल में है चैतन्य छत्तीसगढ़ के शराब घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की याचिका पर आज (मंगलवार) को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने ED को नोटिस जारी कर दो हफ्ते बाद यानी 26 अगस्त तक जवाब मांगा है। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 23 Aug 2025 10:06 am

भीकनगांव में किराना व्यापारी के सूने घर में चोरी:6 लाख की नकदी, सोने-चांदी के गहने ले गए; पुलिस को नहीं मिला सुराग

भीकनगांव में किराना व्यापारी इलियास खिलजी के घर से चोरों ने 6 लाख से अधिक की चोरी की। चोरों ने मकान का ताला तोड़कर नगदी के साथ तीन पाव चांदी और डेढ़ तोला सोने के गहने चुरा लिए। घटना शुक्रवार दोपहर 12 बजे से रात 7:30 बजे के बीच की है। व्यापारी की मां दोपहर में दुकान पर चली गई थीं। जब वह रात 7:30 बजे घर लौटीं, तब चोरी का पता चला। चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़ा। फिर अलमारी और लॉकर का ताला तोड़कर नगदी और गहने चुरा लिए। छोटे भाई की शादी की तैयारियां चल रही थींपरिवार में छोटे भाई की शादी की तैयारियां चल रही थीं। इसलिए घर में इतनी नगदी और गहने रखे थे। सूचना मिलने पर भीकनगांव पुलिस एसआई रीना इक्का ने टीम के साथ मौका मुआयना किया। थाना प्रभारी गुलाब सिंह रावत के अनुसार मामला दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।

दैनिक भास्कर 23 Aug 2025 9:47 am

मध्यप्रदेश माइनिंग कॉन्क्लेव 2.0 आज कटनी में:CM डॉ. मोहन यादव होंगे शामिल, कोल इंडिया लिमिटेड, एचसीएल समेत 1500 निवेशक होंगे शामिल

मध्यप्रदेश माइनिंग कॉन्क्लेव 2.0 का कटनी के अरिंदम होटल में शनिवार को आयोजित की जा रही है। इसमें बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दोपहर करीब ढाई बजे शामिल होंगे। कॉन्क्लेव में देशभर से कोल इंडिया लिमिटेड, अडाणी ग्रुप, एचसीएल समेत माइनिंग क्षेत्र के 1500 से ज्यादा निवेशक, नीति निर्माता शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव विषय-विशेषज्ञों और निवेशकों के साथ वन टू वन चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव दोपहर 2.20 बजे जबलपुर के डुमना विमान तल से हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे। दोपहर 2.40 बजे हिंहारी स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे। शाम 5.05 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा जबलपुर के डुमना विमान तल के लिए रवाना हो जाएंगे। इन सेक्टर पर होगी चर्चा इसमें कोयला और ऊर्जा क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके अलावा हाइड्रोकार्बन, प्रौद्योगिकी प्रगति, क्रिटिकल मिनरल्स और चूना पत्थर एवं सीमेंट सेक्टर पर भी चर्चा होगी। कार्यक्रम में डिजिटल परिवर्तन, ऊर्जा सुरक्षा, और स्थिरता पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जिसमें खनन कार्यों में ऑटोमेशन के साथ एआई और मशीन लर्निंग के उपयोग पर चर्चा होगी। सरकार और प्रशासन को खनिज क्षेत्र में अब तक के सबसे बड़े और सबसे ज्यादा निवेश प्रस्ताव मिलने की उम्मीद है। खनन क्षेत्र में दशकों से काम कर रहे सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम हिन्दुस्तान कॉपर लि. (एचसीएल), मैंगनीज और इंडिया लि. (मॉइल), कोल इंडिया लि. (सीआईएल) और रेयर अर्थ इंडिया लि. (आरईआईएल) भी शामिल होंगी। कॉन्क्लेव स्थल पर प्रदेश की खनिज संपदा को प्रदर्शित करने वाली प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। रिसर्च और क्रिटिकल मिनरल्स में सहयोग की राह खुलेगी कॉन्क्लेव में खनन और प्रौद्योगिकी में शोध के लिए टेक्समाइन आईआईटी, आईएसएम (धनबाद) और आईआईएसईआर (भोपाल) जैसे संस्थानों के साथ एमओयू किए जाएंगे। क्रिटिकल मिनरल्स में सहयोग बढ़ाने के लिए कोल इंडिया लिमिटेड के साथ भी एमओयू होगा। खनन क्षेत्र से जुड़े स्टार्टअप्स, खनिज संवर्धन संयंत्र और मशीनरी निर्माता कंपनियां भी आएंगी। पेट्रोकेमिकल और हाइड्रोकार्बन मिनरल की खोज और उत्खनन की संभावनाओं को भी निवेशकों के समक्ष रखा जाएगा। केन्द्र में रहेगा डाउनस्ट्रीम उद्योगों का विकास कॉन्क्लेव में खनन अपशिष्ट को मूल्यवान संसाधनों में बदलने, खनिजों का उपयोग कर डाउनस्ट्रीम उद्योगों का विकास सबके केन्द्र में रहेगा। देश भर से आने वाले निवेशक, नीति निर्माता तथा उद्योगपति और उनके तकनीकी विशेषज्ञ इस पर विचार रखेंगे। साथ ही, पारदर्शिता और जवाबदेही के लिए डिजिटल तकनीक के उपयोग, स्थानीय समुदायों के लिए रोजगार और कौशल विकास को बढ़ावा देने पर भी चर्चा की जाएगी। उद्योग विशेषज्ञ खनिज-आधारित उद्योगों, बेनिफिशिएशन (खनिज संवर्धन) और उन्नत तकनीकों पर चर्चा करेंगे। कॉन्क्लेव में शामिल होने आ रहे केन्द्रीय खान मंत्रालय के अधिकारी और आइआइटी के विशेषज्ञ खनिज क्षेत्र तथा खनिज आधारित उद्योगों में तकनीक के उपयोग पर प्रकाश डालेंगे। ये कंपनियां हो रहीं शामिल कॉन्क्लेव में डायरेक्टर जनरल जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, चीफ कंट्रोलर ऑफ माइन्स इंडियन ब्यूरो ऑफ माइन्स नागपुर, सीएमडी एचसीएल, डायरेक्टर (फाइनेंस) एमईसीएल, बिजनेस डेवलपमेंट, एसईसीएल, डिपार्टमेंट ऑफ अर्थ एंड एनवायरमेंट साइंसेस, टेक्समिन, आईबीएम नागपुर, आई-एनर्जी, एलीटेक, एके एसयूनिसर्बिटी, डेलोइट, एचसीएल, रामनिक पॉवर एंड एलोयस, एमओआईएल, ऑनर विनमीर रिसोर्सेस प्रा.लि., सिंघाल बिजनेस प्रा.लि., लोहम, अडाणी सीमेंट, माइनवेयर एडवाइजर्स प्रा.लि., (माइनिंग एंड स्ट्रेटजिक प्रोजेक्ट) एरसेलोर मित्तल, डायरेक्टर महाकौशल रिफैक्टरीज जैसी नामी कंपनियां आ रही हैं। निवेशकों को इसलिए लुभाएगा कटनी कटनी में परिवहन और लॉजिस्टिक्स का मजबूत नेटवर्क है। यही कारण है कि निवेशकों व उद्योगपतियों को यह लुभाएगा। यह देश का प्रमुख रेलवे ट्रांजिट और लॉजिस्टिक्स हब है। यहां से पांच प्रमुख रेल मार्ग गुजरते हैं, जो इसे उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम भारत से जोड़ते हैं। सड़क परिवहन में भी जिले की बेहतर कनेक्टिविटी है, जहां से राष्ट्रीय राजमार्ग 30 और 43 गुजरते हैं, जो इसे उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराट्र जैसे राज्यों से जोड़ते हैं। हवाई यातायात के लिए निकटतम हवाई अड्डा 100 किलोमीटर दूर जबलपुर में है, जो देश के प्रमुख शहरों से जुड़ा है। तीन किलोमीटर में 19 जगह स्वागत झिंझरी और आयोजन स्थल के तीन किलोमीटर मार्ग में 19 जगह मुख्यमंत्री डॉ. यादव का स्वागत के लिए मंच सजाया गया है। पुलिस लाइन गेट के पास से, शहीद स्मारक के पीछे, यातायात थाने के पहले और बाद में, दद्दा घाम के सामने, वेल्डिंग दुकान के बगल से, मेडिकल दुकान के सामने, झिंझरी स्कूल, हनुमान मंदिर, लाइम सिटी स्कूल, बिलहरी मोड, होटल, कार शोरूम के सामने, मित्तल माॅल, हाॅस्पिटल के सामने, जिला पंचायत गेट, कलेक्ट्रेट, काली मंदिर और दिव्यांचल मैरिज गार्डन के सामने स्वागत होगा। इस तरह चलेगा कार्यक्रम सुबह 10-10.30 तक रजिस्ट्रेशन, 10.45 से अतिथियों का मंच पर स्वागत, 11-11.15 तक बजे से खनिज विभाग के पीएस का स्वागत भाषण, 11.15-12 बजे तक कंपनियों का प्रजेंटेशन एवं प्लान 12-12.10 बजे तक बैंक, 12.10-1.10 तक मिनरल बेस्ड इंडस्ट्रीज का पैनल डिस्क्शन इसके बाद लंच ब्रेक, 2.15 से फिर से अन्य कार्यक्रम। 15.30 से 15.40 के बीच विभागीय मंत्री का संबोधन, 15.40 से 16.10 तक सीएम का संबोधन। इसके बाद अन्य कार्यक्रम। 4.30 पर मीडिया ब्रीफिंग।

दैनिक भास्कर 23 Aug 2025 9:47 am

सीतापुर में दो बाइकों की आमने सामने जोरदार टक्कर:हादसे में बाइक सवार दुग्ध व्यापारी की मौत, कावड़िया घायल, विधायक ने कराया अस्पताल में भर्ती

सीतापुर के थानगांव थाना क्षेत्र में शनिवार को सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में एक दुग्ध व्यापारी की मौत हो गई, जबकि दूसरा कावड़िया युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक हादसा थानगांव क्षेत्र के डेलिया गांव के पास हुआ, जहां दो तेज रफ्तार बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस व जनप्रतिनिधियों को घटना की सूचना दी। मौके से गुजर रहे सेउता विधायक ज्ञान तिवारी ने घायलों की नाजुक हालत देखते हुए तत्काल उन्हें अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था कराई। हादसे में घायल हुए एक युवक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही थी, जिसे बेहतर इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान अंबुज यादव (पुत्र अनिल यादव) निवासी गोलोक कोडर के रूप में हुई है, जो दुग्ध व्यवसाय से जुड़ा हुआ था। वहीं इस हादसे में घायल दूसरा बाइक सवार युवक राजकुमार (पुत्र बराती लाल), निवासी बजेहरा, सदरपुर का रहने वाला है। वह हादसे के समय चहलारी घाट से जल लेकर बाराबंकी स्थित प्रसिद्ध महादेवा धाम जा रहा था। राजकुमार का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। परिजनों को हादसे की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। ग्रामीणों का कहना है कि डेलिया गांव के पास सड़क संकरी होने के साथ-साथ वाहनों की तेज रफ्तार अक्सर हादसों की वजह बनती है। इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतक के घर मातम का माहौल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 23 Aug 2025 9:28 am

नोएडा में निवेश के बहाने कोरियाई से ठगे 90 लाख:शेयर बजार में पैसा लगवाया , ऐप पर मुनाफा दिखाया, निकालने के लिए बोलते कर दिया आउट

शेयर बाजार और विभिन्न कंपनियों में निवेश कर प्रतिमाह लाखों रुपए का मुनाफा कमाने का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने ग्रेटर नोएडा में रेस्त्रां चलाने वाले दक्षिणी कोरिया के नागरिक के साथ 90 लाख रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित पर जब ठग और रकम निवेश करने का दबाव बनाने लगे तब उसे ठगी की जानकारी हुई। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर मिला मैसेजदक्षिणी कोरिया निवासी सांग सू काफी लंबे समय से भारत में रह रहे हैं। वह ग्रेटर नोएडा में कोरियन रेस्त्रां चलाते हैं। उनके परिवार के कई अन्य सदस्य भी जिले में ही रह रहे हैं। कुछ समय पहले सांगसू को सोशल मीडिया के माध्यम से एक मैसेज मिला। इसमें निवेश पर कम समय में दो से तीन गुना मुनाफा कमाने की बात कही गई। जब उन्होंने इसमें रुचि दिखाई तो ठगों ने उन्हें एक वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ लिया। इसमें कई अन्य सदस्य पहले से ही जुड़े हुए थे, जो लगातार मुनाफे का स्क्रीनशॉट साझा कर रहे थे। ग्रुप में मिलती थी कंपनियों की जानकारीग्रुप में एक व्यक्ति रोजाना स्टॉक और विभिन्न कंपनियों के बारे में जानकारी दे रहा था। उसकी बताई कंपनियों और स्टॉक में निवेश करने पर ग्रुप के लोगों को लगातार मुनाफा हो रहा था। शुरुआती चरण में कोरियाई नागरिक ने जब निवेश किया तो उसे मुनाफा हुआ। साथ ही ठगों ने उसे मुनाफे समेत रकम निकालने की अनुमति भी दे दी। ठगों के जाल में फंसने के बाद मुनाफे के चक्कर में पीड़ित ने कई बार में 90 लाख रुपए ठगों द्वारा बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दिए। मुनाफे समेत यह रकम कई करोड़ रुपए की हो गई। ऐप पर और बढ़ती दिखी रकमइस दौरान ठगों ने पीड़ित से एक ऐप भी डाउनलोड कराया। इसमें उसकी रकम मुनाफे समेत बढ़ती हुई दिख रही थी। पीड़ित ने रकम पांच अगस्त से 16 अगस्त के बीच में ट्रांसफर की । आवश्यकता पड़ने पर जब पीड़ित ने अपनी रकम निकालनी चाही तो ठग विभिन्न करों का हवाला देते हुए उसपर और रकम ट्रांसफर करने का दबाव बनाने लगे। और पैसे ट्रांसफर करने में कोरियाई नागरिक ने जब असमर्थता जताई तो ठगों ने उसे ग्रुप से बाहर कर दिया। पीड़ित का जो खाता ठगों ने खुलवाया था उसे भी बंद कर दिया गया।

दैनिक भास्कर 23 Aug 2025 5:36 am

लड़कियों को बंधक बनाकर देह व्यापार कराने वालों का एनकाउंटर:मुरादाबाद पुलिस ने दो को गोली मारी, कान पकड़कर बोले -अब नहीं करेंगे ये गंदा काम

मुरादाबाद में लड़कियों को बंधक बनाकर उनसे देह व्यापार कराने वाले गिरोह के सदस्यों से मझोला पुलिस की शुक्रवार की देर रात करीब 11:00 बजे मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने आरोपी अवनीश यादव और विजय ठाकुर के पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। जबकि, मुख्य सरगना सचिन मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में कांबिंग कर रही है। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मुठभेड़ में पुलिसकर्मी के भी बाजू में गोली लगी है। उसका भी उपचार चल रहा है। दोनों आरोपी इलाज के दौरान एसएसपी सतपाल अंतिल के सामने कान पकड़कर माफी मांगते नजर आए। साथ ही कहा कि भीख मांगना मंजूर है पर देह व्यापार नहीं करेंगे। ट्रेन में मिली तीन लड़कियों के सनसनीखेज खुलासे के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी थी। पुलिस ने इस मामले में पिंकी, सचिन, विजय ठाकुर और अवनीश यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस की पांच टीमें लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे पुलिस को सूचना मिली की गिरोह के सदस्य मझोला इलाके के हर्बल पार्क के पास खड़े हैं। जानकारी पर पुलिस पहुंच गई और घेराबंदी करनी शुरू कर दी। पुलिस को देख आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए विजय ठाकुर और अवनीश यादव निवासी कांशीराम नगर के पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। जबकि, गैंग का सरगना सचिन मौके से फरार हो गया।जबकि, मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी के बाजू में भी गोली लगाई है। जिनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। अस्पताल में इलाज के दौरान एसएसपी सतपाल अंतिल के सामने दोनों आरोपी कान पकड़कर माफी मांगते नजर आए, इतना ही नहीं कहने लगे कि भीख मांगना मंजूर है लेकिन, देह व्यापार नहीं करेंगे। हालांकि, एसएसपी सतपाल अंतिल ने कहा कि तुम्हारी बाकी जिंदगी जेल में कटेगी। सूचना पर एसएसपी सतपाल अंतिल, एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह सिविल लाइंस पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। फरार सरगना सचिन के लिए पुलिस जंगल में कांबिंग कर रही है। एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपितों की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस मुठभेड़ में घायल आरोपी विजय ठाकुर, काशीराम नगर थाना मझोला और अवनीश यादव, काशीरामनगर अमरोहा जिले के अमरोहा देहात थाना के गांव केसूपुरा निवासी हैं।

दैनिक भास्कर 23 Aug 2025 5:26 am

आजमगढ़ में व्यापारी के बेटे ने दी जान:घटना के समय जौनपुर के मडियाहू गए थे परिजन, मोबाइल किंग के नाम से जाना जाता है परिवार

आजमगढ़ जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के मतवरगंज के रहने वाले सुजीत सेठ के बेटे सोजल सेठ 17 ने फंदे से लटक कर जान दे दी है। युवक सोजल सेठ ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब युवक के परिजन जौनपुर के मडियाहूं स्थित अपनी ससुराल गए हुए थे। शाम को जाते समय बेटे ने ही अपनी मां का समान भी गाड़ी पर रखा था। देर रात अचानक सोजल ने फंदे से लटक गया। इस मामले की सूचना जब आसपास के लोगों को मिली। तो मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने परिजनों की मदद से युवक को इलाज के लिए डॉक्टर महात्तम दुबे के पास ले गए। जहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। वही मामले की सूचना मिलने के बाद देर रात परिजन मडियाहूं से आजमगढ़ आ पहुंचे। वहीं इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं देर रात ही परिजनों ने अंतिम संस्कार भी कर दिया। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल की ऐसा कौन सा कारण था जिस कारण युवक को इतना बड़ा आत्मघाती कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा। तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था युवक आजमगढ़ जिले में मोबाइल किंग के नाम से जाने जाने वाले कन्हैया मोबाइल सेंटर के मालिक सुजीत सेठ के तीन बेटे हैं। तीन बेटों में सोजल दूसरे नंबर का बेटा है। और दो बेटों में एक छोटा था जबकि एक बड़ा है। वही इस बारे में जिले की पुलिस ने किसी भी तरह की जानकारी से इनकार कर दिया। इस घटना के पीछे आसपास के लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। जहां कुछ लोग इस घटना में प्रेम प्रसंग को कारण बता रहे हैं, वहीं कुछ लोग इस घटना के पीछे कुछ और कहानी बता रहे हैं। हालांकि पूरे मामले में परिजन कुछ भी बोलने को राजी नहीं थे। वहीं इस पूरे मामले के बारे में जिले की पुलिस को भी कोई जानकारी नहीं है।

दैनिक भास्कर 23 Aug 2025 2:47 am

नशीली सिरप और गोलियां का व्यापार करते तीन पकड़े गए:रीवा में लंबे समय से नशे के कारोबार में लिप्त थे, तीनों पर मामला दर्ज

रीवा पुलिस ने कबाड़ी मोहल्ला वार्ड 19 में अवैध नशीली सिरप और गोलियों का कारोबार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। दो महिलाएं और एक युवक लंबे समय से सीढ़ियों के ऊपर वाले कमरे से कफ सिरप और नशीली गोलियां बेच रहे थे। थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रोड किनारे शटर वाले घर में नशे का धंधा हो रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर रेड की गई। पुलिस को देखते ही दो महिलाएं और एक पुरुष घर के अंदर भागने लगे, लेकिन टीम ने पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी पुलिस ने महिला के घर के कमरों की तलाशी में प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप और कैप्सूल बरामद किए। इनमें ONEREX कफ सिरप 100 एमएल की 39 शीशियां (कीमत 7605 रुपये) , ANXILESS-0.50 की 60 पत्तियां (प्रत्येक में 10 गोली, कुल 600 गोली, कीमत 1577 रुपये) शामिल हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 461/2025 धारा 8, 21, 22 एनडीपीएस एक्ट और 5/13 ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 9:09 pm

खगड़िया एसपी ने किया चौथम थाने का निरीक्षण:लोगों से संवाद किया, व्यापारियों ने चोरी की घटनाओं पर जताई चिंता

खगड़िया के एसपी राकेश कुमार ने शुक्रवार को चौथम थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने थाने का लेआउट और बैठने की व्यवस्था का सत्यापन किया। साथ ही पुलिसकर्मियों की वर्दी और फिटनेस की जांच की। एसपी ने पुराने थाना भवन का भी निरीक्षण किया। इसके बाद थाना परिसर में पुलिस-जनता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्र के नागरिकों ने अपनी समस्याएं रखीं। चौथम बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज साह ने क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर चिंता जताई। एसपी ने आधा दर्जन से अधिक लोगों की शिकायतें सुनीं। उन्होंने थाना अध्यक्ष अजीत कुमार को समस्याओं के समाधान के लिए निर्देश दिए। कार्यक्रम में अवर निरीक्षक सुनील कुमार, सदर डीएसपी मुकुल कुमार और थाना अध्यक्ष अजीत कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 8:45 pm

सहारनपुर में इंस्पेक्टर की पत्नी से 66.36 लाख की ठगी:शेयर बाजार में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी, 10 लोगों पर केस दर्ज

सहारनपुर में फर्जी कंपनियों के झांसे में आकर एक पुलिस इंस्पेक्टर की पत्नी से 66.36 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने खुद को शेयर बाजार में निवेश कराने वाली कंपनियों का प्रतिनिधि बताते हुए महिला को दोगुना लाभ का झांसा दिया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पति ने किया इंकार, पत्नी को झांसे में लियाआरआई कंपाउंड निवासी बबीता ने थाना सदर बाजार में दी तहरीर में बताया कि उनके पति दिनेश कुमार यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर हैं। दिसंबर 2024 में शामली निवासी डॉ. विक्की और बागपत के अनिल से उनका संपर्क हुआ। इन लोगों ने राहुल और दिनेश के साथ मिलकर पहले इंस्पेक्टर को वाईएफएक्स नामक कंपनी में निवेश के लिए राजी करना चाहा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने उनकी पत्नी को फंसाने की योजना बनाई। फर्जी कंपनियों का जालमहिला को मेरठ स्थित विनर विजन ग्लोबल कंपनी के कार्यालय ले जाया गया, जहां शक्ति सिंह उपाध्याय से मुलाकात कराई गई। उसने खुद को कंपनी का एमडी बताते हुए दावा किया कि 22 महीने में निवेश की रकम दोगुनी होगी। इसी दौरान महिला को एक और कंपनी से भी जोड़ा गया। शुरुआत में महिला से 46,500 रुपये लेकर ट्रेडिंग आईडी बनाई गई। आरोपियों ने फर्जी सॉफ्टवेयर के जरिए ट्रेडिंग का खेल दिखाकर भरोसा जीत लिया। साथ ही एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर कंपनी की गतिविधियों की झूठी जानकारी साझा की जाती रही। 66.36 लाख रुपये हड़पे धीरे-धीरे महिला ने कभी ऑनलाइन ट्रांसफर, कभी चेक और कभी नकद के जरिए रकम दी। इस तरह आरोपियों ने कुल 66.36 लाख रुपये निवेश के नाम पर ले लिए। बाद में जब महिला ने एमसीए (कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय) की वेबसाइट पर जांच की तो कंपनियों का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। 10 आरोपियों पर केस दर्ज महिला की शिकायत पर पुलिस ने शक्ति सिंह, राजकुमार, सविता, अनिल, मनजीत गौड़, अनिल मोटा, डॉ. विक्की, ओम सिंह, राखी और आयशा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी है।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 8:31 pm

पटना में 24 अगस्त को होगा स्टार्ट-अप समिट 2025:विकास वैभव बोले- 100 से ज्यादा नौकरी देने वाले को मिलेंगे 21 लाख रुपए, 21 स्टार्टअप शामिल

बिहार में उद्यमिता को नई दिशा देने के लिए पटना के रविंद्र भवन में 24 अगस्त को स्टार्टअप समिट 2025 का आयोजन किया जा रहा है। लेट्स इंस्पायर बिहार के तहत आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य में रोजगार के अधिक अवसर पैदा करना और हर जिले में सफल स्टार्ट-अप्स खड़े करना है। समिट का आयोजन सुबह 10 बजे से होगा और इसका उद्घाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी करेंगे। 350 से ज्यादा स्टार्टअप अब तक बन चुके हैं मुहिम का हिस्सा पटना के विद्यापति भवन में पीसी कर विकास वैभव ने बताया कि इस अभियान के तहत अब तक 2.5 लाख से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं, जिनमें 15 हजार से अधिक उद्यमी और कॉर्पोरेट सेक्टर से जुड़े वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हैं। करीब 350 से ज्यादा स्टार्ट-अप्स इस मुहिम का हिस्सा बन चुके हैं। लक्ष्य है कि साल 2028 तक बिहार के हर जिले में कम से कम 5 सफल स्टार्ट-अप्स हों, जिनमें प्रत्येक में 100 से अधिक लोगों को रोजगार मिले। 21 स्टार्टअप्स को दिया जाएगा बिहार उद्यमिता सम्मान उन्होंने आगे बताया कि इस समिट में बिहार के 21 ऐसे स्टार्ट-अप्स को “बिहार उद्यमिता सम्मान” दिया जाएगा, जिन्होंने 100 से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया है या जिनमें आगे बढ़ने की जबरदस्त संभावनाएं हैं। सभी 21 स्टार्ट-अप्स को 21 लाख रुपये की फंडिंग देंगे। इस मौके पर ड्राफ्ट बिहार विजन 2047 दस्तावेज भी जारी होगा। इसके सुझावों को अंतिम रूप देकर 21 दिसंबर 2025 को बेंगलुरु में होने वाले बिहार @2047 विजन कॉन्क्लेव में राज्य को समर्पित किया जाएगा। इस अभियान के तहत पिछले कुछ वर्षों में पटना, दिल्ली, मुंबई, दुबई, हैदराबाद, पुणे और बेंगलुरु जैसे शहरों में बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। अब तक 2200 से ज्यादा आयोजन हो चुके हैं, जिनमें हजारों लोग शामिल हुए हैं। बेगूसराय, आरा, सासाराम, छपरा और वैशाली में हुए जन संवादों में भी भारी संख्या में लोग जुड़े हैं।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 7:47 pm

लखनऊ डीएम विशाख की अध्यक्षता में बैठक:व्यापारियों ने जीएसटी, सड़क और अतिक्रमण पर जताई नाराजगी, सौंपा ज्ञापन

लखनऊ के अब्दुल कलाम हाल में शुक्रवार को जिलाधिकारी विशाख जी की अध्यक्षता में वाणिज्य बंधु की बैठक हुई। बैठक में लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल मौजूद रहा। व्यापारियों ने विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा करते हुए ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने कहा कि एक ही ट्रेड पर अलग-अलग जीएसटी दरें व्यापारियों को परेशान कर रही हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि स्टेशनरी में रबर पर 5%, कॉपी पर 12%, डायरी पर 18% और किताबों पर शून्य प्रतिशत टैक्स लगता है। इसी तरह किराना और रेडीमेड सेक्टर में भी कई विसंगतियां हैं। उन्होंने मांग की कि “एक ट्रेड, एक टैक्स” प्रणाली लागू की जाए, जिससे टैक्स भुगतान और रिटर्न फाइलिंग आसान हो सके। ट्रांसपोर्ट टैक्स नियम बहाल करने की अपील व्यापारियों ने जीएसटी गुड्स रूल 9(4) को फिर से लागू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि नियम न होने से खरीदारों को आरसीएम के तहत टैक्स देना पड़ता है, जिससे दोहरी लेखा-पढ़ी होती है। यदि यह जिम्मेदारी ट्रांसपोर्टर पर हो तो सरकार को भी फायदा होगा और व्यापारी को भी राहत मिलेगी। सड़कों और बिजली व्यवस्था पर चिंता ज्ञापन में कहा गया कि ऐशबाग से अमीनाबाद तक डाली गई पाइपलाइन की वजह से नादान महल रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे रोजाना हादसे हो रहे हैं। व्यापारियों ने मांग की कि सड़क का तत्काल निर्माण कराया जाए। इसके अलावा बाजारों में बिजली की व्यवस्था सुधारने और प्रकाश मार्ग की दुरुस्ती पर जोर दिया गया। अवैध अतिक्रमण और ठेले-खोमचे हटाने की मांग वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा ने बताया कि नाका ओवरब्रिज के नीचे अवैध ठेले लगे हैं, जिनसे ट्रैफिक बाधित होता है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें कुछ ठेकेदार और पुलिस की मिलीभगत है। व्यापारियों ने मांग की कि अतिक्रमण हटाने के बाद दोबारा न लगने की पुख्ता व्यवस्था हो। डीएम का आश्वासन जिलाधिकारी विशाख ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और कहा कि अगली बैठक में समीक्षा की जाएगी कि किन बिंदुओं पर कार्रवाई हुई और कौन सी समस्याएं शेष हैं।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 7:37 pm

फतेहाबाद में CBI ने की रेड:व्यापारी भाईयों के घर पहुंची; 37 करोड़ के लोन में गड़बड़ी का शक, 5 घंटे पूछताछ

फतेहाबाद जिले के भट्‌टू मंडी में शुक्रवार को सीबीआई ने रेड की। यह रेड चतुर्भुज कॉटन मिल के मालिक प्रकाश चंद बंसल और पवन बंसल के मॉडल टाउन स्थित आवास पर हुई। इस दौरान लोकल पुलिस भी सीबीआई टीम के साथ मौजूद रही। करीब पांच घंटे तक कार्रवाई चली। हालांकि, सीबीआई ने मीडिया से कोई बात नहीं की। रेड के दौरान दोनों ही मिल मालिक भाई घर पर नहीं मिले। पड़ोसियों को भी मामले की ज्यादा जानकारी नहीं थी। 37 करोड़ रुपए का लिया था लोन जानकारी के अनुसार, इन व्यापारियों ने चंडीगढ़ स्थित बैंक आफ इंडिया की ब्रांच से भट्टू कलां और भूना में संचालित कॉटन व खल की मिलों के लिए करीब 37 करोड़ रुपए का लोन लिया था। आरोप है कि जिस उद्देश्य के लिए लोन रकम ली गई, उसे वहां खर्च नहीं किया गया। इसके बाद मामले की इसकी शिकायत हुई। शिकायत के बाद मामले को लेकर जांच एजेंसियां एक्टिव की गई। उसी के तहत सुबह करीब 11 बजे दो गाड़ियों में सीबीआई चंडीगढ़ की टीम भट्‌टू मंडी पहुंची। इन गाड़ियों के नंबर चंडीगढ़ के थे। परिवार के सदस्यों से की गई पूछताछ यहां से लोकल पुलिस को साथ लेकर मॉडल टाउन स्थित बंसल आवास पर पहुंची। यहां दोनों भाइयों प्रकाश और पवन बंसल के बारे में पूछा गया तो वे घर नहीं मिले। इसके बाद सीबीआई की टीम ने परिवार के बाकी सदस्यों से पूछताछ की और कई जरूरी दस्तावेज कब्जे में लिए। सीबीआई द्वारा इस लोन मामले से जुड़े वित्तीय लेन-देन और दस्तावेजों की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 7:04 pm

कैंटर व मोबाइल छीनने के 2 आरोपी गिरफ्तार:एक भिवानी का तो दूसरा दादरी का, पशु व्यापारी व मजदूर ने की थी छीनाझपटी

भिवानी के थाना सदर पुलिस ने कैंटर गाड़ी व मोबाइल फोन छीनने के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। भिवानी के गांव कलिंगा निवासी मनोज ने थाना सदर पुलिस भिवानी को एक शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह आइशर कैंटर का चालक है। 20 अगस्त को नजफगढ़ से गाड़ी में प्लास्टिक दाना डालकर भिवानी के लिए चला था। रात करीब 12 बजे कलिंगा मोड़ से गांव की तरफ जाते हुए रास्ते में दो लड़कों के द्वारा शिकायतकर्ता की गाड़ी व एक मोबाइल फोन को छिनकर ले गए थे। इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। पिलाना अड्‌डा से गिरफ्तारथाना सदर भिवानी के सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार ने कैंटर गाड़ी व मोबाइल फोन छीनने के मामले में दो आरोपियों को बस अड्डा पिलाना से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान चरखी दादरी के गांव बौंद कला निवासी अमित व भिवानी के गांव खरक खुर्द निवासी जितेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने छिनी गई गाड़ी व मोबाइल फोन को बरामद किया है। आरोपी अमित पशु व्यापारी है, वहीं जितेंद्र मजदूरी का काम करता है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपियों को जिला कारागार भेज दिया।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 5:36 pm

वनवासी कल्याण आश्रम में बच्चों का जन्मदिन:व्यापारी ने महाकाल गोशाला को दिया 1.01 लाख रुपए का दान

झालावाड़ के असनावर कस्बे में वनवासी कल्याण परिषद के बिरसा मुंडा आश्रम में एक विशेष समारोह का आयोजन हुआ। डूंगरगांव के व्यापारी विष्णु गुप्ता के बच्चे शिवम और शिप्रा का जन्मदिन आश्रम के बच्चों के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में सभी बच्चों ने मिलकर केक काटा और जन्मदिन की खुशियां बांटी। इस मौके पर विष्णु गुप्ता ने समाज और गौ सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए श्री महाकाल गोशाला को 1 लाख 1 हजार 111 रुपए का चेक भेंट किया। समारोह में आश्रम परिवार और ग्रामवासी मौजूद रहे। सभी ने शिवम और शिप्रा को आशीर्वाद दिया। उपस्थित लोगों ने गौ सेवा के लिए किए गए इस योगदान की सराहना की।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 5:29 pm

स्टार्टअप इंडिया से युवाओं को मिल रहा रोजगार:इसराना कॉलेज में विश्व उद्यमिता पखवाड़ा, स्टूडेंट को स्वरोजगार का दिया मंत्र

पानीपत जिले के इसराना स्थित राजकीय कॉलेज में विश्व उद्यमिता पखवाड़े के दूसरे दिन एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पानीपत के आईबी पीजी कॉलेज के इतिहास विभाग के सहायक आचार्य डॉ. नरवीर राठी उपस्थित रहे। देश का भविष्य युवाओं के कंधों पर इस अवसर पर डॉ. राठी ने कहा कि भारत दुनिया में एक प्रमुख स्टार्टअप हब के रूप में उभर रहा है। उन्होंने बताया कि युवाओं की नवीन सोच और नवाचार देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ बनने वाले हैं। उन्होंने छात्रों को याद दिलाया कि देश का भविष्य उनके कंधों पर है। उद्यमी बनने के लिए किया प्रेरित स्टार्टअप इंडिया जैसी सरकारी योजनाएं युवाओं को उद्यमी बनने के लिए प्रेरित कर रही हैं। डॉ. राठी ने छात्रों को सलाह दी, कि वे सिर्फ सरकारी नौकरी की तलाश न करें। उन्होंने कहा कि भारत में उद्यमिता के नए अवसर तैयार हो रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य डॉ. हरिओम ने की। इस अवसर पर डॉ. बलिंद्र गुलिया, डॉ. कुलबीर कादयान, डॉ. मुकेश देशवाल और पूजा जागलान सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 4:41 pm

किला चौक में व्यापारियों ने खुद हटाया अतिक्रमण:किला चौक बनेगा पिंक मार्केट, बाजार में नहीं लगेगा ट्रैफिक

दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े के निर्देश पर शहर में अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी है। इस अभियान को व्यापारियों का भी सहयोग मिल रहा है। किला चौक के व्यापारियों ने बैठक कर दुकानों के बाहर रखा सामान खुद ही हटा लिया है और अब अपनी दुकानों को गुलाबी (पिंक) रंग से रंगवाना शुरू कर दिया है। व्यापारियों का कहना है कि किला चौक को जयपुर की तर्ज पर पिंक मार्केट बनाया जाएगा, जिससे बाजार और सुंदर लगेगा। टाउनहॉल इलाके के सराफा व्यापारी भी इस पहल में सहयोग देने के लिए तैयार हैं। प्रशासन लगातार अभियान की निगरानी कर रहा है। गुरुवार शाम एडीएम संतोष तिवारी ने पैदल बाजार का दौरा कर व्यापारियों से टीनशेड और चबूतरे खुद हटाने की अपील की। कलेक्टर पहले भी बाजार का निरीक्षण कर ट्रैफिक जाम और अतिक्रमण हटाने का आग्रह कर चुके हैं। पिछले 15 दिनों से एसडीएम संतोष तिवारी सुबह-शाम बाजार की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। प्रशासन और व्यापारियों की यह संयुक्त कोशिश शहर के मुख्य बाजार को सुव्यवस्थित और आकर्षक बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 4:06 pm

जोधपुर के कैसीनो व्यापारी के ठिकानों पर ED की रेड:शहर में तीन जगह पहुंची टीमें, देशभर में कुल 30 ठिकानों पर छानबीन

गोवा में कैसीनो कारोबार चलाने वाले बाड़मेर के नौसर गांव के रहने वाले समुंदरसिंह राठौड़ के जोधपुर स्थित घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीमों ने छापेमारी की है। विभाग की टीमें समूह की व्यवसायिक गतिविधियों और संदिग्ध लेनदेन की जांच में जुटी है। दरअसल, ईडी ने शुक्रवार को अवैध ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी से जुड़े एक बड़े मामले में देशभर में छापेमारी अभियान चलाया है। कर्नाटक के चित्रदुर्ग विधायक के.सी. वीरेंद्र और अन्य के मामले में की गई इस कार्रवाई में गोवा के प्रसिद्ध कैसीनो कारोबारी समुंदर सिंह राठौड़ के ठिकानों पर भी तलाशी ली गई है। ईडी बेंगलुरु जोनल कार्यालय द्वारा संचालित इस अभियान में देशभर में कुल 30 ठिकानों पर छानबीन की जा रही है। इनमें जोधपुर में 3 जगहों के साथ ही चित्रदुर्ग जिले में 6, बेंगलुरु शहर में 10, हुबली में 1, मुंबई में 2 और गोवा में 8 जगहों (जिनमें 5 कैसीनो शामिल हैं) पर भी कार्रवाई की गई। भगत की कोठी विस्तार योजना में आलीशान बंगलाजोधपुर में ईडी की टीमों ने समुंदर सिंह राठौड़ के कुल 3 ठिकानों पर कार्रवाई की है। इनमें भगत की कोठी विस्तार योजना स्थित मुख्य बंगला और शास्त्री नगर क्षेत्र में स्थित अन्य संपत्ति शामिल है। राठौड़ गोवा में मैजेस्टिक प्राइड कैसीनो के नाम से बड़ा कैसीनो कारोबार संचालित करते हैं। यह गोवा का सबसे बड़ा ऑफ-शोर कैसीनो बताया जाता है। इसके अलावा राठौड़ कई कंपनियों के निदेशक हैं, जिनमें होटल्स, इन्फ्रावेंचर, सोलर एनर्जी कंपनियां भी शामिल हैं। कर्नाटक के चित्रदुर्ग से जुड़े तारइस मामले में मुख्य आरोपी कर्नाटक के चित्रदुर्ग विधायक के.सी. वीरेंद्र (उपनाम पपी) को बताया जा रहा है, जिसके खिलाफ किंग 567, राजा 567, रत्ना गेमिंग जैसी कई ऑनलाइन सट्टेबाजी साइटों के संचालन, अवैध ऑनलाइन बेटिंग नेटवर्क चलाने और मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल होने के आरोप हैं। चित्रदुर्ग के चल्लकेरे शहर में वीरेंद्र और उनके बड़े भाइयों के.सी. नागराज और के.सी. टिप्पेस्वामी के निवास स्थानों पर भी तलाशी ली गई है। के.सी. वीरेंद्र का भाई के.सी. थिप्पेस्वामी दुबई से तीन व्यवसायिक संस्थाओं का संचालन कर रहा है। डायमंड सॉफ्टेक, टीआरएस टेक्नोलॉजी, प्राइम 9 टेक्नोलॉजी, जो के.सी. वीरेंद्र की कॉल सेंटर सेवाओं और गेमिंग व्यवसाय से संबंधित हैं। गरीब परिवार का बेटा कैसीनो से बना करोड़पतिसूत्रों के अनुसार राठौड़ नौसर के गरीब परिवार से आते थे, जो कुछ वर्ष पूर्व नौकरी की तलाश में हुबली पहुंचे थे। वहां एक दुकान पर काम करते हुए कैसीनो के प्रति झुकाव बढ़ा। उसी को अपना व्यवसाय बना लिया। कुछ ही सालों में राठौड़ ने इतनी कमाई कर ली कि करीब 7 महीने पहले बेटी की शादी के दौरान रेगिस्तान में 600 लग्जरी टेंट लगाकर चर्चा में आ गए। यह शादी पूरे बाड़मेर-बालोतरा में चर्चा का केंद्र रही थी। इस शादी में कई बड़े राजनेता और उच्चाधिकारी भी शामिल हुए थे।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 2:54 pm

मनेंद्रगढ़ में वाहन चेकिंग का व्यापारियों ने किया विरोध:मनेंद्रगढ़ में भारी जुर्माने से ग्रामीण परेशान, ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होने पर भेजा रहा कोर्ट

मनेंद्रगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस की ओर से की जा रही वाहन चेकिंग का स्थानीय व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों ने विरोध जताया है। पुलिस इन दिनों दो और चार पहिया वाहनों की जांच कर रही है। बिना हेलमेट चालकों पर 200 रुपए का जुर्माना लगाया जा रहा है। ड्राइविंग लाइसेंस और बीमा नहीं होने पर मामला सीधे न्यायालय भेजा जा रहा है। इस मुद्दे पर प्रशासन के साथ हुई बैठक में चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज जैन और विधायक प्रतिनिधि सरजू यादव ने आपत्ति जताई है। व्यापारियों का कहना है कि बुधवार के हाट बाजार में भी कार्रवाई से ग्रामीण क्षेत्र के गरीब लोग परेशान हैं। कई लोग सप्ताह भर की मजदूरी लेकर बाजार आते हैं। पुलिस उन पर भारी जुर्माना लगा रही है। ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की सुविधा नहीं चेम्बर उपाध्यक्ष ने कहा कि जिले में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की सुविधा नहीं है। प्रशासन को पहले यह व्यवस्था करनी चाहिए। साथ ही लोगों को जागरूक करना चाहिए। विधायक प्रतिनिधि सरजू यादव ने बताया कि, पांच हजार रुपए का चालान कटने पर एक व्यक्ति दस अन्य लोगों को शहर न आने की सलाह देता है। इससे शहर का व्यापार प्रभावित हो रहा है।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 1:50 pm

अहमदाबाद के व्यापारी का सोना लेकर भागा आरोपी हिरासत में:राजस्थान-गुजरात की बॉर्डर से पकड़ा, क्राइम ब्रांच ने जब्त किया 4.80 करोड़ का सोना

अहमदाबाद के व्यापारी का 4 करोड़ 80 लाख रुपए से अधिक का सोना लेकर फरार हुए कार ड्राइवर मसरू रबारी को इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने गुजरात-राजस्थान की बॉर्डर से हिरासत में लिया है। उसके एक रिश्तेदार को भी पकड़ा है, जो सोना छिपाने में उसकी मदद कर रहा था। आरोपी से 8 किलो 800 ग्राम सोना जब्त कर लिया है। आरोपियों ने एक कार खरीदी और उसकी सीट में सोना छिपाकर रखा था। वे कार में ही सोते थे। क्राइम ब्रांच आरोपी से पूछताछ कर रही है। अहमदाबाद में अंकित गोल्ड ज्वेलरी नाम से दुकान चलाने वाले धर्मेंद्र भाई ने जुलाई में क्राइम ब्रांच में ड्राइवर के खिलाफ सोना चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 8 जुलाई को एक कर्मचारी सौरभ को 4 किलो 800 ग्राम सोना लेकर भेजा था। सौरभ ने ड्राइवर मसरू रबारी के साथ कार में जेवर लेकर अहमदाबाद से इंदौर के लिए सफर शुरू किया। उन्हें इंदौर के सोना-चांदी व्यापारियों को जेवर दिखाने थे। सौरभ ने रास्ते में लुनावाड़ा और संतरामपुर में व्यापारियों को माल दिखाया और फिर झाबुआ होते हुए देर शाम इंदौर पहुंचे। धर्मेंद्र भाई सोने-चांदी के थोक व्यापारी हैं और छोटे व्यापारियों को ज्वेलरी बेचते हैं। रिश्तेदार के संपर्क में था आरोपी आरोपी मसरू रबारी सोना लेकर भाग तो गया, पर मोबाइल के माध्यम से अपने रिश्तेदारों के संपर्क में था। क्राइम ब्रांच की साइबर टीम ने रिश्तेदार को डिटेक्ट किया और उस तक पहुंच गई। आरोपी बनासकांठा गुजरात का रहने वाला है। कार को कभी नहीं छोड़ते थे आरोपी मीडिया में खबरें आने के कारण आरोपियों ने सोने का सौदा नहीं किया। उन्होंने एक कार खरीद ली, जिसकी सीट में सोना छिपाकर रखा था। वे कार को कभी नहीं छोड़ते थे। यहां तक कि रात में कार में ही सोते थे। आरोपी मामला ठंडा होने का इंतजार कर रहे थे। यह भी बताया जा रहा है कि चोरी हुआ सोना 5 किलो से ज्यादा है। इसमें कुछ सोने का बिल भी नहीं है। शेविंग कराकर लौटा, तो गायब था ड्राइवर इंदौर में गंगवाल बस स्टैंड के पास स्थित होटल शिवानी में रात रुकने का फैसला किया गया। कीमती जेवर होने के कारण ड्राइवर को गाड़ी के पास ही रुकने को कहा गया, जबकि कर्मचारी सौरभ शेविंग के लिए चला गया। लौटकर आने पर देखा कि ड्राइवर गायब है। कॉल करने पर ड्राइवर का मोबाइल बंद मिला। स्थानीय पुलिस से लेकर क्राइम ब्रांच तक पहुंचे व्यापारी ड्राइवर के गायब होने की सूचना कर्मचारी सौरभ ने तुरंत मालिक धर्मेंद्र भाई को दी। इसके बाद व्यापारी ने स्थानीय पुलिस को जानकारी दी। करीब 12 दिन तक अपने स्तर पर तलाश करने के बाद व्यापारी क्राइम ब्रांच पहुंचे और ड्राइवर मसरू रबारी के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कराया। सीसीटीवी फुटेज में बैग लेकर जाता दिखा क्राइम ब्रांच ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए, तो आरोपी कार में से बैग निकालकर एक ऑटो में सवार होकर जाता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद से क्राइम ब्रांच साइबर सेल की मदद से आरोपी को ट्रेक कर रही थी। ये खबर भी पढ़िए... सोना चुराने वाले ड्राइवर की लोकेशन पता चली अहमदाबाद के व्यापारी धर्मेंद्र भाई का 4 करोड़ 80 लाख रुपए का सोना लेकर फरार हुए ड्राइवर मसरू रबारी की लोकेशन ट्रेस हो गई है। वह अहमदाबाद में छिपा हुआ है। फोन लोकेशन के आधार पर इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम गुजरात पहुंच गई है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। टीम जल्द ही उसे लेकर इंदौर लौटेगी। पूरी खबर पढ़ें...

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 12:01 pm

किसानों का त्योहार पोला 23 अगस्त को:खरोरा में नंदिया बैल और पूजा सामग्री की खरीदी शुरू, महंगाई का भी असर दिखा

भाद्रपद मास की अमावस्या पर मनाए जाने वाले पोला पर्व की तैयारियां खरोरा में शुरू हो गई हैं। यह त्योहार किसान फसलों की निंदाई-कुड़ाई पूरी होने और फसलों की बढ़वार की खुशी में मनाते हैं। खरोरा के साप्ताहिक बाजार में कुम्हार कई प्रकार के खिलौने लेकर पहुंचे हैं। सोमवार को नगर के नागरिकों और आसपास के ग्रामीणों की अच्छी भीड़ देखी गई। खुले मौसम का फायदा उठाते हुए दिनभर लोगों का आना-जाना जारी रहा। इस साल महंगाई का असर त्योहार की तैयारियों पर दिख रहा है। खरोरा के चौक-चौराहों पर बिक्री के लिए रखे गए नंदिया बैलों की मांग कम है। कुम्हारों के अनुसार, पिछले सालों की तुलना में नंदिया बैलों और घरेलू उपयोग के खिलौनों की बिक्री में गिरावट आई है। पेंट और वार्निश की बढ़ी कीमतों के कारण उत्पादों के दाम भी बढ़ाने पड़े हैं। मिट्टी से बने बैल की कीमत 80 से 90 रुपए तक है। महंगाई के कारण लोग त्योहार पर खर्च से बच रहे हैं, जिससे त्योहार का उत्साह कुछ फीका पड़ता दिख रहा है।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 10:37 am

इंदौर में सब्जी व्यापारी ने किया सुसाइड:बेटे की नींद खुली तो पिता फंदे पर लटके मिले, कहा – कर्जदार परेशान कर रहे थे

इंदौर के निरंजनपुर में सब्जी बेचने वाले मनोहर जायसवाल (52) का शव शुक्रवार सुबह उनके घर में फंदे पर लटका मिला। बेटे सिद्धांत की नींद खुली तो उन्होंने पिता को फंदे पर देखा और तुरंत उन्हें अस्पताल ले गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार के अनुसार, मनोहर पर कुछ लोगों से कर्ज था और कर्जदार लगातार उन्हें परेशान कर रहे थे। पिछले दो-तीन दिनों से वह तनाव में थे और दुकान पर भी नहीं जा रहे थे। बेटे सिद्धांत ने बताया कि पिता का कारोबार और कर्ज का दबाव बढ़ रहा था, इसी तनाव के कारण उन्होंने यह कदम उठाया। फिलहाल कमरे में किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिवार ने यह भी बताया कि कर्ज से जुड़ी जानकारी उनकी बहन के पास है। लसूडिया पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। ऑटो पार्ट्स कर्मचारी ने की आत्महत्याभंवरकुआ इलाके के पालदा में रहने वाले रोहन सिसौदिया (20) ने भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। रोहन इंदौर के शास्त्री मार्केट में ऑटो पार्ट्स की दुकान में काम करता था। परिवार ने बताया कि रोहन रात में दुकान से घर आया और खाना खाकर दोस्तों से मिलने गया। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। माता-पिता ने जब रोहन को ढूंढा तो मवेशियों के बाड़े में उसका शव फंदे पर लटका मिला। परिवार के अनुसार, रोहन के साथ रात में किसी तरह की कोई बात नहीं हुई थी। फिलहाल पुलिस ने किसी सुसाइड नोट की जानकारी नहीं दी है और आत्महत्या का कारण अज्ञात है।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 9:25 am

चित्रकूट में परिक्रमा पथ से हटा अतिक्रमण:भाद्रपद मेले से पहले कार्रवाई; व्यापारियों को जुर्माना लगाने की दी गई चेतावनी

चित्रकूट में भाद्रपद की अमावस्या मेले से पहले गुरुवार को स्थानीय प्रशासन ने परिक्रमा पथ से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। नगर परिषद, राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने यह अभियान चलाया। टीम ने राम मोहल्ला से साक्षी गोपाल मंदिर, पीली कोठी से राम मोहल्ला और गौरीहार मंदिर से कामतानाथ मंदिर तक का क्षेत्र खाली कराया। इसके अलावा क्षमा होटल से हनुमान मंदिर और पूर्वी मुखारविंद तक दुकानों व आश्रमों के बाहर बने अस्थाई अतिक्रमण को भी हटाया गया। 'दोबारा अतिक्रमण करने पर जुर्माना लगेगा'एसडीएम और ट्रेनी आईएएस महिपाल सिंह ने प्रसाद विक्रेताओं और व्यापारियों को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि दोबारा अतिक्रमण करने पर जुर्माना लगेगा और सामान जब्त किया जाएगा। मेले में 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावनाभदई अमावस्या का मेला 21 से 24 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। मेले की तैयारियों को लेकर एमपी और यूपी प्रशासन सक्रिय हो गया है। बुधवार को सतना कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने चित्रकूट में परिक्रमा पथ का निरीक्षण किया और अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। ये अधिकारी मौजूद रहेकार्रवाई के दौरान एसडीओपी चित्रकूट राजेश सिंह बंजारे, तहसीलदार कमलेन्द्र सिंह भदौरिया, सीएमओ अंकित सोनी और अतिक्रमण एवं स्वच्छता प्रभारी प्रभात सिंह गहरवार मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 22 Aug 2025 8:38 am

आर्थिक आज़ादी का रोडमैप: निवेश में नए हैं? यह किताब बनेगी आपकी रहनुमा

निवेश की दुनिया बाहर से जितनी चमकदार और लुभावनी दिखती है, भीतर से उतनी ही जटिल और चुनौतीपूर्ण है। हर...

आउटलुक हिंदी 16 Aug 2025 12:00 am

शेयर बाजारों में ट्रंप के टैरिफ तूफान का असर: सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद

बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गुरुवार को तेजी लौटी, जिसका मुख्य कारण कारोबार के...

आउटलुक हिंदी 7 Aug 2025 12:00 am

मोदी सरकार व्यापार पैटर्न को संतुलित करे और घरेलू खपत को बढ़ावा दे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारतीय निर्यात पर 25प्रतिशत टैरिफ लगाने का फैसला किया है जो आज एक अगस्त से लागू हो गया है

देशबन्धु 2 Aug 2025 8:02 am

व्यापार वार्ता के बीच नई दिल्ली को ट्रंप का संदेश : झुको या टूट जाओ

भारत को और अधिक व्यापार रियायतें देने के लिए मजबूर करने का ट्रंप प्रशासन का दोहरा रवैया, चल रही व्यापार वार्ता में एक नये और विशेष रूप से आक्रामक चरण का संकेत देता है

देशबन्धु 19 Jul 2025 2:49 am

क्षेत्रीय भाषाओं पर टिका मुंबई का व्यापार

दद्दू जी, महाराष्ट्र के नाकाम नेता राज ठाकरे और अपने पिता की राजनीतिक विरासत डुबाने वाले उद्धव ठाकरे अपनी डूबती नैया को बचाने के लिए मुंबई में मराठी और हिंदी विवाद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। ताकि महानगर चुनाव में लाभ मिल सके। आप क्या कहेंगे इस ...

वेब दुनिया 14 Jul 2025 4:11 pm

काजोल ने किया रियल एस्टेट में निवेश, खरीदी इतने करोड़ की कमर्शियल प्रॉपर्टी

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है। काजोल भले ही फिल्मों में कम नजर आ‍ती हो, लेकिन वह सुर्खियों में बनी रहती हैं। काजोल ने अब एक्टिंग के साथ-साथ रियल एस्टेट में भी कदम रख दिया है। काजोल ने मुंबई के गोरेगांव वेस्ट ...

वेब दुनिया 12 Mar 2025 4:02 pm

जानिए क्यों पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास पर है 2100 करोड़ रुपए निवेश

पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास अपने करियर के शानदार दौर से गुजर रहे हैं, और निर्विवाद रूप से अखिल भारतीय सुपरस्टार के रूप में अपनी जगह पक्की कर रहे हैं। बाहुबली, सलार, कल्कि 2898 एडी जैसी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्मों के साथ, उन्होंने भारतीय ...

वेब दुनिया 23 Oct 2024 11:58 am

'एक रात के 5 लाख' क्या इस महंगाई की वजह बने हैं विक्की कौशल और कैटरीना कैफ

राजस्थान अपने खूबसूरत किलों और महलों के लिए विश्वभर में जाना जाता है। कला और संस्कृति के इस अनूठे संगम, शाही ठाठ बाठ समेत राजपुताना वास्तुकला का आनंद उठाने दुनिया के कोने-कोने से पर्यटक यहां आते हैं..........

मनोरंजन नामा 20 Jun 2024 10:00 pm

Khatron Ke Khiladi 14 | मुंबई में घर नहीं बल्कि प्रोडक्शन हाउस में निवेश करने की योजना बना रहे हैं Abhishek Kumar, इस टीवी कपल को बताया प्रेरणास्रोत

खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार जिन्होंने बिग बॉस 17 में अपने कार्यकाल से काफी लोकप्रियता हासिल की, अपने आकर्षक व्यक्तित्व से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। विवादित रियलिटी शो में उनकी भागीदारी ने उन्हें स्टार बना दिया और उन्हें रातोंरात सफलता दिलाई। अभिषेक जो वर्तमान में रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 14 में हैं, ने साझा किया कि वह एक प्रोडक्शन हाउस खोलना चाहते हैं। इसे भी पढ़ें: Kartik Aaryan का खुलासा, Pyaar Ka Punchnama की सफलता के बावजूद उनके पास ‘कोई ऑफर नहीं था, कोई पैसा नहीं था ईटाइम्स टीवी के साथ एक इंटरव्यू में, अभिषेक ने खुलासा किया कि वह भविष्य के लिए पैसे बचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता चाहते हैं कि वह मुंबई में एक घर खरीदें, लेकिन वह एक व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। अभिषेक ने कहा कि वह एक उद्यमी बनना चाहते हैं और उनके बड़े सपने हैं जिन्हें वह हासिल करना चाहते हैं। अभिषेक कुमार मुंबई में घर नहीं खरीदना चाहते इंटरव्यू में, अभिषेक ने कहा कि उन्होंने पैसे बर्बाद करना बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह मुंबई में घर नहीं खरीदना चाहते क्योंकि शहर काफी महंगा है और कहा कि किराए पर रहना एक समझदारी भरा फैसला है। उन्होंने यहां तक ​​कहा कि घर खरीदने में बड़ी रकम लगाने और फिर हर महीने लोन के रूप में बैंक को बड़ी EMI चुकाने का कोई मतलब नहीं है। इसे भी पढ़ें: Karan Johar को कोर्ट से मिली राहत, फिल्म Shaadi Ke Director Karan Aur Johar की रिलीज परह लगी रोक अभिषेक ने कहा कि वह अपना पैसा निवेश करना चाहते हैं और उस पर ब्याज पाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह रवि दुबे और सरगुन मेहता की तरह एक प्रोडक्शन हाउस स्थापित करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि उनका परिवार चंडीगढ़ में घर खरीदे, लेकिन मुंबई में नहीं क्योंकि वे वहीं रह सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह पैसे बचाना चाहते हैं और कोई दूसरा व्यवसाय शुरू करने में निवेश कर सकते हैं। KKK 14 की बात करें तो शिल्पा शिंदे शो से बाहर हो गईं। एक यूट्यूब चैनल के अनुसार, सनी वरुण ने बात की, गश्मीर, करणवीर, अदिति और अभिषेक ने निष्कासन स्टंट किया।

प्रभासाक्षी 13 Jun 2024 5:55 pm