SENSEX
NIFTY
GOLD
USD/INR

Weather

12    C

डिजिटल समाचार स्रोत

मेरठ सेंट्रल मार्केट में व्यापारियों ने लगाए काले बैनर:ध्वस्तीकरण से सहम कर रोजी - रोटी पर आए संकट से बचाने को सरकार से गुहार

मेरठ के सेंट्रल मार्केट में ध्वस्तीकरण के सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद व्यापारियों की बेचैनी बढ़ गई है। व्यापारी लगातार आवास एवं विकास परिषद अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से मिलकर राहत की गुहार लगा रहे हैं। बाजार स्ट्रीट में दुकानों के लिए शमन शुल्क जमा कराना अनिवार्य होगा, लेकिन प्रक्रिया में आने के लिए 8 से 10 फीट तक दुकानों को ध्वस्त करना होगा, तभी शमन पर विचार संभव माना जा रहा है। इसके लिए रविवार को व्यापार बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले बाजार में काले पोस्टर लगाए गए। समिति का कहना है कि यह मामला एक लाख परिवारों की रोज़ी-रोटी से जुड़ा है। व्यापारी परिवार और व्यापार बचाने की मांग कर रहे हैं। कब शुरू हुआ ध्वस्तीकरण का प्रकरण सुप्रीम कोर्ट ने 17 दिसंबर को सेंट्रल मार्केट स्थित आवासीय भवन 661/6 में बने व्यावसायिक कॉम्पलेक्स को ध्वस्त करने के आदेश दिए थे। करीब 10 महीने तक कार्रवाई न होने पर आरटीआई कार्यकर्ता लोकेश खुराना ने अवमानना याचिका दायर की। इसके बाद 25- 26 अक्टूबर को भवन ध्वस्त किया गया। इसमें 22 दुकानदार अचानक सड़क पर आ गए। कुछ समय बाद व्यापारियों ने मलबे के ढेर पर बोर्ड लगाकर आसपास दुकानें फिर शुरू कर ली थीं। फिर से दोहराया जा रहा आदेश ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने आवासीय भवनों में चल रही सभी अवैध व्यवसायिक गतिविधियों पर ध्वस्तीकरण का आदेश दोहराया है। इसी के चलते बाजार में बेचैनी और नाराजगी बढ़ गई है। मेन सेंट्रल मार्केट के महामंत्री निमित जैन ने बताया कि काले बैनर लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है और जल्द ही आवास विकास की अन्य कॉलोनियों में भी बैनर लगाए जाएंगे। वहीं, मलबा हटाने का काम भी शुरू हो गया है, जिसका ठेका करीब 15 लाख रुपये में दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका भी दाखिल इस मामले में आरटीआई कार्यकर्ता व सच संस्था के अध्यक्ष डॉ. संदीप पहल ने तत्कालीन कमिश्नर हृषिकेश भास्कर यशोद, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, जिलाध्यक्ष विवेक रस्तोगी, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार समेत बैठक में मौजूद अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल की है। डॉ. पहल का आरोप है कि 27 अक्टूबर की बैठक में शेष दुकानों को न तोड़ने का आदेश दिया गया था, जो सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट निर्देशों के विपरीत है। इसी आधार पर सभी को वादी बनाते हुए याचिका दायर की गई है।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:28 am

कांडला पोर्ट के रास्ते विदेशों तक जाएगी बीकानेर की मूंगफली:पहली बार गुजरात के व्यापारियों ने एक करोड़ बोरी खरीदी

बीकानेर की मंडियों में इस सीजन मूंगफली का व्यापार इतिहास रच रहा है। गुजरात में भारी बारिश से मूंगफली की फसल खराब होने के बाद वहां के बड़े एक्सपोर्टर और प्रोसेसिंग यूनिट संचालक अब बीकानेर पर निर्भर हैं। नतीजा यह हुआ कि बीकानेर मंडल में अब तक 1 करोड़ से अधिक बोरी मूंगफली की खरीद हो चुकी है, जो अब तक की सबसे बड़ी खरीद मानी जा रही है। बीकानेर की मुख्य अनाज मंडी और पूगल रोड मंडी सहित लूणकरणसर, नोखा, डूंगरगढ़ में रोजाना करीब 5 लाख बोरी मूंगफली की आवक दर्ज हो रही है। सरदारशहर, बज्जू और मोहनगढ़ जैसी छोटी मंडियों को शामिल करें तो ये संख्या और बढ़ जाती है। अक्टूबर से शुरू हुई आवक नवंबर और दिसंबर में पीक पर रही। गुजराती कारोबारियों के बाजार में आने से कीमतों में भी जोरदार बढ़ोतरी दर्ज हुई है। दीपावली से पहले 3800-4800 रुपए प्रति क्विंटल मिलने वाली मूंगफली अब 5000 से 6300 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक रही है। यानी किसानों को 700 से 1000 रुपए प्रति क्विंटल का अतिरिक्त भाव मिला है। अच्छी आवक के साथ बीकानेर के किसानों को इस सीजन में भाव का बड़ा लाभ मिला। गुजरातियों के आने से बाजार में कॉम्पिटिशन बढ़ा और दाम तेजी से ऊपर गए। एक बड़े किसान ने बताया, इतने अच्छे भाव कई साल बाद मिले हैं। इस बार मूंगफली ने हमारी उम्मीदों से ज्यादा फायदा दिया है। बीकानेर की मूंगफली का दाना अच्छा, इसलिए गुजरात में मांग तेज उत्पादन और बेहतर खाद्य गुणवत्ता, मशीन क्लीनिंग, ग्रेडिंग और प्रोसेसिंग की सुविधा, मंडियों में तेजी से नीलामी, एक्सपोर्ट कंपनियों के लिए उपयुक्त दाना, राजस्थान में आवक का स्थिर और बड़ा वॉल्यूम, इतनी आवक से स्थानीय तेल मिल, दाना मिल, पंजाब-उत्तरप्रदेश के कारोबारी और क्रेशिंग यूनिट भी बड़ी मात्रा में खरीद कर रहे हैं। भास्कर एक्सपर्ट- -बालेश कूकणा, पूर्व अध्यक्ष, बीकानेर मूंगफली दाना मिल एसोसिएशन, बीकानेर इस वर्ष गुजरात में फसल को बहुत नुकसान हुआ। बीकानेर की मूंगफली दाना साइज, तेल प्रतिशत और कलर क्वालिटी में इस बार देश में सबसे बेहतर है। हमारी कई प्रोसेसिंग यूनिट्स अब बीकानेर से ही दाना उठा रही हैं। यहां की मंडियों में पारदर्शिता और तेज खरीद-फरोख्त भी हमें आकर्षित करती है। -मनोज पटेल, एक्सपोर्ट ट्रेडर, राजकोट बीकानेर की मूंगफली देश की सबसे विश्वसनीय ब्रांड बन चुकी है बीकानेर की मूंगफली अब राष्ट्रीय स्तर पर एक पहचान बन चुकी है। इस बार गुजरात के बड़े व्यापारियों द्वारा की गई रिकॉर्ड खरीद किसानों के लिए बहुत सकारात्मक संकेत है। बाजार में पारदर्शिता, गुणवत्ता और भारी आवक ने बीकानेर को देश का सबसे मजबूत मूंगफली हब बना दिया है। आने वाले सालों में यह आंकड़ा और बढ़ेगा।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 5:58 am

वाटिका इंफोटेक सिटी बनी निवेशकों की पहली पसंद

जयपुर | जयपुर–अजमेर एक्सप्रेसवे पर स्थित वाटिका इंफोटेक सिटी में रविवार को आयोजित पार्कफेस्ट में निवेशकों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। 23 एकड़ के हरे-भरे सेंट्रल पार्क से सुसज्जित इस आयोजन में एक हजार से अधिक निवेशकों व पार्टनर्स ने भाग लिया। 507 एकड़ में विकसित टाउनशिप में जयपुर 21, द पार्क अपार्टमेंट्स, सिटी फ्रंट विला और अर्बन वुड्स पेंटहाउस जैसे प्रीमियम प्रोजेक्ट्स ने सभी को आकर्षित किया। पार्कफेस्ट के दौरान वाटिका ग्रुप ने आकर्षक ऑफर्स, विशेष डील्स और तुरंत बुकिंग के अवसर प्रस्तुत किए, जिससे यह आयोजन सुरक्षित निवेश और आधुनिक जीवनशैली का उत्कृष्ट मंच बना।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 4:30 am

पैक्स नहीं खुलने से बिचौलिए व्यापारी को औने पौने कीमतों में धान बेचने को मजबूर किसान

भास्कर न्यूज | मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 स्थित भुसुआ गांव के हाजी तुफैल अहमद के आवास प्रांगण में लगभग आधा दर्जन गांव के किसानों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बिन्देश्वरी पाल के अध्यक्षता में आयोजित बैठक में किसानों ने सरकार के ऊपर जमकर ठीकरा फोड़ा। किसानों ने कहा अभी तक मझिआंव में धान क्रय केंद्र पैक्स कि दुकान नहीं खोला गया है। पैक्स की दुकान नहीं खुलने से हम सभी किसान कम कीमत औने पौने दामों में बिचौलिया व्यापारी को बेचने को मजबूर है। जब किसान के हाथ से धान निकल जाने पर धान क्रय केंद्र पैक्स कि दुकान खोलने से क्या फायदा होगा। साथ ही कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में पाल एवं अंसारी टोला के किसानों में मुख्य रूप से पूर्व वार्ड पार्षद इबरार खान, रोस्तम अंसारी, मुस्लिम अंसारी, सादम अंसारी, आजाद अंसारी, नसीमुद्दीन अंसारी, अहमद अंसारी, मो. नेजाम अंसारी,‌ मो कलीम अंसारी, अवधेश पाल, सुरेश पाल, शर्मा पाल, दयानंद पाल, मो. हसीन अहमद इत्यादि सभी किसानों ने आगामी 9 दिसंबर 2025 तक धान क्रय केंद्र पैक्स का दुकान खोलने, हर किसान को आधार कार्ड से धान खरीदने एवं खजुरी पंचायत में भुसुआ, आमर, बीरबंधा एवं खजुरी गांव को मझिआंव नगर पंचायत से अलग करने का मांग की है। साथ ही किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा है हम किसानों कि उपरोक्त मांगों 9 दिसंबर तक पूरी नहीं हुई तो आगामी 10 दिसंबर को प्रखंड क्षेत्र के तमाम किसान, मजदूर एवं ग्रामीण मिलकर अंचल कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 4:00 am

ठेकेदारी की रंजिश में व्यापारी पर फेंका था एसिड:प्रयागराज में जंक्शन के पास हुई घटना के दो आरोपी गिरफ्तार, पेड़ से बांधकर पीटा भी था

प्रयागराज जंक्शन के पास स्क्रैप कारोबारी पर हमला कर दो लाख रुपये लूटने और उस पर एसिड फेंकने वाले दो आरोपियों को सिविल लाइंस पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को रविवार को एसएमसी स्कूल के पास दबोचा गया। पुलिस ने उनके कब्जे से लूट की दो लाख नकदी, एक आईफोन सहित तीन मोबाइल बरामद किए हैं। 22 नवंबर को हुई थी घटना पुलिस के अनुसार, सिद्धार्थनगर जिले के बंजरहवां, डोमरियागंज निवासी स्क्रैप कारोबारी सालिकराम 22 नवंबर को प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-10 के पास माल लोड कराने पहुंचे थे। इसी दौरान ठेकेदारी संबंधी रंजिश के कारण अकरम खान निवासी घुरुऊजोत, थाना तेतरी, नौगढ़ (बिहार) और वीरेंद्र यादव निवासी मिझया, पोस्ट मेजा ने उन पर लाठी-डंडों से हमला किया। पेड़ से बांधकर पीटा था आरोप है कि दोनों आरोपियों ने सालिकराम को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा और उनके चेहरे पर एसिड फेंक दिया। इसके बाद उनकी नकदी लूटकर फरार हो गए थे। मामले में सिविल लाइंस थाने में नामजद एफआईआर दर्ज की गई थी। लूटी गई रकम, फोन बरामद थाना प्रभारी रामाश्रय यादव ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उनके पास से लूटी गई रकम और मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 12:38 am

पश्चिमी यूपी हाई कोर्ट बेंच: 17 दिसंबर को मेरठ बंद:व्यापारियों ने दिया समर्थन, अधिवक्ताओं के साथ की बैठक

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद हाई कोर्ट की खंडपीठ मेरठ में स्थापित करने की मांग को लेकर 17 दिसंबर को मेरठ बंद का आह्वान किया गया है। मेरठ बार एसोसिएशन के जन-जागरण अभियान को कई व्यापारिक संगठनों ने पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है। मेरठ होटलियर्स एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन, मेरठ बार ऑनर्स एसोसिएशन और मेरठ टेंट डेकोरेटर्स एंड हायर्स एसोसिएशन ने इस बंदी को अपना समर्थन दिया है। इन संगठनों ने निर्णय लिया है कि 17 दिसंबर को मेरठ के सभी होटल, रेस्टोरेंट और संबंधित प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहेंगे। मेरठ बार एसोसिएशन द्वारा प्रस्तावित यह बंदी जनता को यह समझाने के उद्देश्य से की जा रही है कि यह मुद्दा केवल वकीलों का नहीं, बल्कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रत्येक नागरिक के मूलभूत अधिकारों और न्याय तक सरल पहुंच का प्रश्न है। मेरठ होटलियर्स एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुबोध गुप्ता ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनता को न्याय के लिए 700 किलोमीटर दूर इलाहाबाद जाना पड़ता है, जो अव्यावहारिक होने के साथ-साथ आम नागरिक पर अनावश्यक आर्थिक बोझ भी डालता है। उन्होंने मेरठ में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना को अत्यंत आवश्यक बताया। मेरठ बार ऑनर्स एसोसिएशन के महामंत्री नवीन अरोड़ा ने कहा कि इलाहाबाद की दूरी और यात्रा का खर्च पश्चिमी उत्तर प्रदेश की करोड़ों जनता के लिए एक बड़ी चुनौती है। उन्होंने मेरठ को इस क्षेत्र का सबसे उपयुक्त न्यायिक केंद्र बताया और कहा कि यह आंदोलन जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए है, न कि केवल अधिवक्ताओं के लिए। इस बैठक में यह सुझाव भी दिया गया कि मेरठ बार एसोसिएशन की साप्ताहिक बंदी शनिवार के बजाय प्रत्येक सप्ताह अलग-अलग दिन रखी जाए। इसकी घोषणा हर रविवार को मेरठ बार एसोसिएशन द्वारा की जाए, ताकि हाई कोर्ट बेंच की मांग की आवाज हर सप्ताह सरकार तक पहुंचती रहे।

दैनिक भास्कर 7 Dec 2025 11:21 pm

लेंसकार्ट 2025 IPO शेयर लॉक‑इन खत्म ; निवेशकों के लिए संभावित मार्केट इंपैक्ट

लेंसकार्ट के 4.07 करोड़ शेयर 8 दिसंबर 2025 से लॉक‑इन से मुक्त होंगे। इससे शेयर की फ्री ट्रेडिंग शुरू होगी और निवेशकों को तीव्र वॉल्यूटिलिटी का सामना करना पड़ सकता है। शुरुआती प्राइवेट शेयरहोल्डर्स के ट्रेडिंग निर्णय से बाजार में उछाल या गिरावट की संभावना है।

प्रातःकाल 7 Dec 2025 8:17 pm

व्यापारी का लहसुन उसी का मुनीम चुरा रहा था:मंडी में नीलामी के दौरान पकड़ी चोरी, मंदसौर पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया

मंदसौर जिले के पिपलियामंडी में व्यापारी का लहसुन चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने रविवार को दो आरोपियों को पकड़ा है। व्यापारी अंकुर गोयल ने शिकायत में बताया था कि उनके गोदाम से लगातार लहसुन के कट्टे चोरी हो रहे थे। इस मामले में उन्होंने अपने 12 साल से कार्यरत मुनीम संजय जोशी और उसके साथियों पर संदेह जताया है। ये है पूरा मामला व्यापारी अंकुर गोयल (38 वर्ष) निवासी जैन मंदिर गली ने बताया कि 6 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 1:30 बजे उन्होंने गोदाम नंबर 44 और 45 के बाहर रखे कट्टों की गिनती की। इस दौरान उन्हें लगभग 50 किलो का एक कट्टा कम मिला, जिसकी अनुमानित कीमत 1500 रुपए है। व्यापारी ने मुनीम, उसके साथी पर जताया था संदेह गोयल के अनुसार, पिछले 8 महीनों से गोदाम से उपज कम निकलने की बात सामने आ रही थी, लेकिन सबूत के अभाव में कोई कार्रवाई नहीं हो पाई थी। इस चोरी में मुनीम संजय जोशी, उसके साथी विनोद लोहार सहित कुछ अन्य लोगों के नाम सामने आए हैं। इस तरह पकड़ाई चोरी चोरी का खुलासा तब हुआ जब चोरी की गई लहसुन की उपज मंडी के शेड में नीलामी के लिए रखी मिली। व्यापारी ने संदेह के आधार पर शेड में जाकर उपज की पहचान की और उसे दोबारा खरीदने पर मजबूर होना पड़ा। स्थिति तब और गंभीर हो गई जब बेची गई उपज के पैसे लेने विनोद लोहार व्यापारी के कार्यालय पहुंचा। पूछताछ करने पर विनोद ने बताया कि वह संजय जोशी के कहने पर लहसुन बेचने गया था। अंकुर गोयल ने आरोप लगाया कि संजय जोशी पिछले कई महीनों से अपने अन्य साथियों की मदद से गोदाम से लहसुन के कट्टे चोरी करवाकर मंडी में बेचवा रहा था। इससे उन्हें लाखों रुपए का नुकसान होने की आशंका है। व्यापारी ने यह भी बताया कि पूर्व में भी कट्टे चोरी हुए थे, लेकिन तब उन्होंने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी। पुलिस संजय जोशी और उसके साथियों की भूमिका की पड़ताल कर रही है।

दैनिक भास्कर 7 Dec 2025 5:36 pm

इस हफ्ते कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल? महंगाई और इकोनॉम‍िक डाटा से तय होगा बाजार का रुख

Sensex and Nifty: आने वाले हफ्ते में शेयर बाजार की चाल कैसी रहेगी? यह कई प्‍वाइंट पर ड‍िपेंड करेगी. व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा, व्यापार, इकोनॉमी, हेल्‍थ सर्व‍िस, एजुकेशन, संस्कृति और मीडिया से जुड़े एग्रीमेंट होने से इस पर असर पड़ेगा.

ज़ी न्यूज़ 7 Dec 2025 5:12 pm

पंजाब CM मान पहुंचे साउथ कोरिया:2 दिन का दौरा; भारतीय राजदूत से सियोल में मीटिंग, निवेश के लिए कंपनियों को न्योता

पंजाब CM भगवंत मान अपने मिशन इन्वेस्टमेंट के तहत आज साउथ कोरिया पहुंचे हैं। सियोल में उनकी मुलाकात भारत के राजदूत गौ रंगलाल दास से हुई है। सीएम का कोरिया में दो दिन का प्रोग्राम है। उनकी इस दौरान उनसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। साथ ही पंजाब और साउथ कोरिया के बीच व्यापार बढ़ाने और निवेश को लेकर भी विशेष जोर दिया गया। 10 दिन के विदेश दौरे पर हैं सीएम भगवंत मान 10 दिन के विदेश दौरे पर हैं। उनके साथ पंजाब के उद्योगपति संजीव गुप्ता, चीफ सेक्रेटरी KAP सिन्हा और इन्वेस्टमेंट प्रमोशन से जुडे़ हुए सीनियर अधिकारी भी दौरे पर गए हैं। इस दौरे का लक्ष्य पंजाब में निवेश को बढ़ाना देना है। सरकार अगले साल में मार्च महीने में प्रोग्रेसिव पंजाब बिजनेस समिट आयोजित करने की तैयारी कर रही है। इसमें पंजाब में निवेश के लिए कंपनियों से संपर्क किया जा रहा है। कई कं​पनियां यहां आ रही हैं। अब तक पंजाब में टाटा स्टील जैसी कई नामी कंपनियां निवेश कर चुकी है। जापान में करोड़ों का हुआ निवेश इससे पहले जापान दौरे के चौथे दिन रोड शो किया गया। इस रोड शो में जापानी कंपनियों ने भाग लिया और प्रदेश में निवेश करने में गहरी दिलचस्पी दिखाई है। सीएम मान ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य हमारे युवाओं के लिए नए अवसर पैदा करना और निवेशकों के लिए एक स्थिर तथा विश्वसनीय वातावरण तैयार करना है। इस मौके बताया गया कि इन्वेस्ट पंजाब के माध्यम से 1.4 लाख करोड़ रुपए से अधिक के ग्राउंडेड निवेश पहले ही सुरक्षित किए जा चुके हैं। इस दौरान भगवंत सिंह मान ने कहा कि उनका संकल्प सरल और स्पष्ट है नीति में स्थिरता, निर्णय लेने में गति और निवेशकों के समय व विश्वास का सम्मान करने वाली शासन प्रणाली प्रदान करके पंजाब को वैश्विक उद्योग के लिए पसंदीदा गंतव्य बनाना।

दैनिक भास्कर 7 Dec 2025 4:29 pm

भीलवाड़ा में फुटकर व्यापारियों ने सड़क पर जलाए कपड़े:दुकानदारों ने लगाया था अतिक्रमण करने का आरोप; पुलिस और नगर निगम टीम ने करवाई सुलह

रविवार को भीलवाड़ा के मेन मार्केट में सड़क किनारे कपड़ा बेचने वाले और दुकानदार आमने-सामने हो गए। दोनों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए। व्यापारियों ने सड़क पर बैठकर जाम लगाया तो रोड किनारे कपड़े बेचने वालों ने बीच सड़क अपने कपड़े जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बाजार में जाम लग गया, जिसे पुलिस ने खुलवाया। मामला शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। यहां रेलवे स्टेशन रोड पर हर संडे को सड़क किनारे पुराने कपड़े बेचने वाले अपनी दुकान लगाते हैं। इस दौरान बाजार में बंद दुकानों के बाहर बैठकर ये पिछले लंबे समय से अपना व्यापार करते आ रहे हैं। पिछले कुछ समय से इनकी संख्या बढ़ती जा रही है, जिससे बंद दुकानों के साथ ही खुली दुकानों के बाहर भी अतिक्रमण हो जाता है। व्यापारियों का आरोप- दुकानों के बाहर हो रहा अतिक्रमणव्यापारियों की दुकानों तक ग्राहक को आने में समस्या का सामना करना पड़ता है, इसी को लेकर आज व्यापारी इकट्ठा हुए और उन्होंने विरोध किया। व्यापारियों का कहना है कि ये पुराने कपड़े बेचने वाले अपना व्यापार करें, हमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन अतिक्रमण करके खुली हुई दुकान के मेन गेट और बाजार को जाम कर देते हैं। इससे हमारी दुकानदारी पर असर पड़ता है, हम लोग सिर्फ इतना चाहते हैं कि ये सड़क के किनारे बैठे और अपना व्यापार करते रहें, अतिक्रमण ना करें। कपड़ा व्यापारी बोले- हम केवल संडे को लगाते हैं दुकानवहीं, सड़क किनारे पुराने कपड़ा बेचने वालों को कहना है- हम लोग सप्ताह में केवल एक दिन रविवार को आते हैं ऐसे में भी व्यापारियों को परेशानी है। कपड़े का माल अगर हमारे पास है तो उसे सजा कर रखना पड़ेगा, अगर हम हमारे माल को सजा कर नहीं बेचेंगे तो हमसे पुराना कपड़ा कौन खरीदने आएगा। ऐसे में सड़क किनारे कपड़ा बेचने वाले व्यापारियों ने विरोध के रूप में अपने कपड़े बीच बाजार लाए और उनमें आग लगा दी। पुलिस और नगर निगम की टीम ने समझाइश कीइस दौरान व्यापारी वर्ग भी सड़क पर बैठ गया और विरोध प्रदर्शन किया। सूचना मिलने के बाद पुलिस और नगर निगम का जाप्ता भी वहां पहुंचा और अतिक्रमण हटाने की बात कही। फिलहाल पुलिस और प्रशासन द्वारा दोनों पक्षों से समझाइश की गई, इसके बाद पुराने कपड़े बेचने वालों ने अपने अतिक्रमण को कम किया, वहीं बाजार का जाम खुलवा ट्रैफिक क्लियर करवाया गया।

दैनिक भास्कर 7 Dec 2025 4:17 pm

फतेहाबाद पुलिस ने फाजिल्का से पकड़ा प्रलोभन देने का आरोपी:कॉल करके दिया निवेश का लालच; डराने-धमकाने का भी लगाया आरोप

फतेहाबाद शहर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी और निवेश के प्रलोभन देने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान पंजाब के फाजिल्का जिले के खुबान निवासी काला सिंह उर्फ काली के रूप में हुई है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे दो दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंपा गया है। कॉल करके दिया निवेश का लालचशहर थाना प्रभारी सुरेंद्रा ने बताया कि गुरुनानकपुरा मोहल्ला निवासी शिकायतकर्ता जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सी ने शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी अलग-अलग नंबरों से मोबाइल और वॉट्सऐप कॉल करके अलग-अलग नामों का परिचय दे रहा था। उसने निवेश करने का लालच देकर शिकायतकर्ता को धोखा देने की कोशिश की और लगातार डराने-धमकाने का प्रयास किया। आरोपी पर 14 नवंबर को किया था केस दर्जपुलिस ने शिकायत के आधार पर कानूनी कार्रवाई करते हुए आरोपी काला सिंह उर्फ काली को गिरफ्तार किया। इस मामले में आरोपी के खिलाफ 14 नवंबर को बीएनएस की धारा 318(4), 62 के तहत सिटी थाना फतेहाबाद में केस दर्ज किया गया था।

दैनिक भास्कर 7 Dec 2025 2:16 pm

गोरखपुर में व्यापारी से 1.87 लाख की साइबर ठगी:ऑनलाइन पर्सनल लोन के चक्कर में गंवाए रुपए, FIR दर्ज

गोरखपुर में तिवारीपुर इलाके के व्यापारी से 1.87 लाख रुपए की जालसाजी का मामला सामने आया है। ऑनलाइन पर्सनल लोन के चक्कर में फंसकर व्यापारी ने पैसे गंवाए। व्यापारी की तहरीर पर साइबर अपराध थाने में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। सोमवार को जालसाजों के बैंक खाते की जांच पुलिस करेगी। तिवारीपुर थाना क्षेत्र के इलाहीबाग निवासी मो. गुफरान अंसारी छोटा-मोटा व्यापार करते हैं। उन्हें कुछ पैसों की जरूरत थी। गुफरान ने बताया कि 5 फरवरी 2025 को ऑनलाइन पर्सनल लोन के लिए आवेदन किया। गुफरान ने बताया कि मेरे पास फर्स्ट मनी फाइनेंस लिमिटेड से कॉल आई थी। जिसके प्रतिनिधि ने लोन स्वीकृति के बहाने अलग-अलग मदों जैसे फाइल चार्ज, प्रोसेसिंग फीस, इंश्योरेंस, जीएसटी, ईएमआई, एनओसी आदि के नाम पर मुझसे 1.87 लाख 7 सौ रुपए ऑनलाइन जमा कराए गए। यह राशि मैंने विभिन्न ट्रांजैक्शन आईडी के माध्यम से जमा की। इसके बाद भी मेरा लोन नहीं हुआ। इसके बाद कंपनी के संबंधित व्यक्ति से संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन नंबर बंद बताने लगा। काफी समय तक प्रयास किया कि संपर्क हो जाएगा तो मेरे पैसे वापस मिल जाएंगे। गुफरान ने बताया कि कई माह बीत जाने के बाद भी जब कंपनी से कोई संपर्क नहीं हुआ तब, साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। 23 मई को डाक से एसएसपी को भी शिकायत पत्र भेजा। वहां से भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। गुफरान ने बताया कि कहीं से भी न्याय नहीं मिलने पर वकील से राय लेकर कोर्ट में प्रार्थना पत्र डाला। कोर्ट ने इस मामले को संज्ञान में लेकर एफआईआर दर्ज करने को आदेश जारी किया। इसके बाद साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 7 Dec 2025 1:50 pm

बैतूल में कार विवाद में व्यापारी पर बर्बर हमला, बेहोश होने के बाद भी पीटते रहे बदमाश

बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल शहर में गुंडों के बढ़ते दुस्साहस का ताजा मामला गंज थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां किराना व्यापारी राहुल हिरानी पर बदमाशों ने बेरहमी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पूरे शहर में आक्रोश फैल गया है। घटना 2 दिसंबर […] The post बैतूल में कार विवाद में व्यापारी पर बर्बर हमला, बेहोश होने के बाद भी पीटते रहे बदमाश appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 7 Dec 2025 1:28 pm

जालंधर में बस स्टैड पर सरेआम चल रहा देह व्यापार:रात में सक्रिय हो जाता है गिरोह, लोग बोले- ई-रिक्शा ड्राइवर भी शामिल

जालंधर में रात 9 बजे के बाद बस स्टैंड के बाहरी क्षेत्रों का माहौल रेड लाइट जोन में बदल जाता है। यहां महिलाओं और उनके साथियों का एक गिरोह सक्रिय हो जाता है, जो सड़क पर खुलेआम सौदेबाजी करते हुए दिखाई देता है। इस दौरान झांसा देकर लूटपाट की आशंका भी बढ़ जाती है। हाल ही में सौदेबाजी का एक वीडियो सामने आया है, जिसने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जांच में पता चला है कि बस स्टैंड पर देर रात भी बड़ी संख्या में यात्री मौजूद रहते हैं। इसके बावजूद गिरोह बिना किसी डर के सक्रिय रहता है। सबसे हैरानी की बात यह है कि जिस स्थान पर यह गतिविधियां हो रही हैं, वहां से कुछ ही दूरी पर पुलिस चौकी स्थित है, लेकिन इसके बावजूद हालात जस के तस बने हुए हैं। रात में नरिंदर सिनेमा के पास भी रेड लाइट जोन रात करीब 10:30 बजे नरिंदर सिनेमा के पास स्थित गली में तीन महिलाओं को देखा गया। उनके साथ दो कारें और एक बाइक सवार युवक खड़े थे। जैसे ही कोई व्यक्ति कार रोकता, एक महिला नजदीक आकर बातचीत शुरू कर देती। एक महिला ने कहा साहब टेंशन ना लो, होटल में चलो… किसी को आधार कार्ड नहीं चाहिए। रात 11 बजे के करीब बस स्टैंड फ्लाईओवर के नीचे आरटीओ ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक के पास भी इसी तरह की कई महिलाएं पुरुषों के साथ सौदेबाजी करती दिखीं। पास मौजूद एक दुकान में काम करने वाले युवक ने नाम न लिखने की शर्त पर बताया कि यह गतिविधियां रोज होती हैं। उन्होंने कहा शिकायत करने से डर लगता है, इनके नशेड़ी साथी हमला कर सकते हैं। इस काम में ई-रिक्शा ड्राइवर भी शामिल नाम न लिखने की शर्त पर स्थानीय लोगों ने कहा कि इस गंदे धंधे में कुछ ई-रिक्शा ड्राइवर भी शामिल बताए जाते हैं। पुलिस वाहन आते ही महिलाएं ई-रिक्शा में बैठकर यात्री बन जाती हैं। पुलिस के जाने के बाद फिर वही गतिविधि शुरू हो जाती है। स्थानीय लोग उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन जल्द सख्त कार्रवाई करेगा ताकि बस स्टैंड और आसपास का इलाका सुरक्षित और शर्मिंदगी से मुक्त हो सके। चौकी प्रभारी बोले- जांच करेंगे इस बारे में बस स्टैड पुलिस चौकी के प्रभारी से बात की, तो उन्होंने बताया कि उनके ध्यान मामला आ गया है। इसकी जांच करेंगे, अगर कोई गलत काम होता हुआ मिला, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी

दैनिक भास्कर 7 Dec 2025 12:47 pm

इंदौर में सड़क हादसे में कंस्ट्रक्शन व्यापारी की मौत:दोस्त के साथ हनुमान मंदिर दर्शन कर लौट रहा था, सामने से बाइक ने मारी टक्कर

इंदौर के खुड़ैल इलाके में शनिवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हनुमान मंदिर दर्शन कर लौट रहे दो दोस्तों की बाइक को दूसरी तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में कंस्ट्रक्शन व्यापारी जितेंद्र राजदेव वर्मा (36) गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें देर रात एमवाय अस्पताल में उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया गया। उनका साथी रोहित वर्मा घायल है और उपचार जारी है। जामनिया रिसोर्ट के पास हुआ हादसा पुलिस के अनुसार दुर्घटना जामनिया रिसोर्ट, देवगुराडिया के पास हुई। जितेंद्र निवासी सांईबाबा नगर और रोहित निवासी शांतिनाथपुरी बाइक से इंदौर लौट रहे थे, तभी सामने से आई दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद एमआईसी मेंबर मनीष शर्मा उन्हें नजदीकी निजी अस्पताल ले गए, जहां से गंभीर हालत में दोनों को एमवाय अस्पताल रेफर किया गया। रात में जितेंद्र ने दम तोड़ दिया। हनुमान मंदिर दर्शन कर लौट रहे थे दोनोंदोनों दोस्त झाड़ उखाड़ हनुमान मंदिर में दर्शन करने गए थे। वापसी के दौरान ही दुर्घटना हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जितेंद्र कंस्ट्रक्शन व्यवसाय से जुड़े थे। उनके परिवार में पत्नी और 7 वर्षीय बेटा है। माता-पिता बिहार में रहते हैं। परिवार ने बताया कि एक माह पहले ही जितेंद्र के छोटे भाई, जो आर्मी में थे, बीमारी के चलते दिल्ली के सैनिक अस्पताल में निधन हो गया था। अतीसरा भाई राजू बिहार में रहता है। तीनों भाइयों में जितेंद्र सबसे बड़े थे। पैसेंजर ऑटो से टकराई बाइक, एक मजदूर की मौत; एक घायल सुपर कॉरिडोर पर शनिवार को एक बाइक और पैसेंजर ऑटो रिक्शा के बीच हुई टक्कर में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों मजदूर बाइक की सर्विस कराकर घर लौट रहे थे। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान संजय पुत्र विक्रम, निवासी दिलीप नगर के रूप में हुई है। उसका साथी भूरा भी इसी इलाके का रहने वाला है और उसे चोटें आई हैं। हादसा दिलीप नगर के पास उस समय हुआ, जब एक पैसेंजर ऑटो रिक्शा ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ऑटो रिक्शा चालक की तलाश कर रही है।

दैनिक भास्कर 7 Dec 2025 11:08 am

छत्तीसगढ़ में IT रेड...300 करोड़ की टैक्स चोरी का शक:ब्लैक मनी को प्रॉपर्टी, रियल एस्टेट में लगाने की आशंका; 45 ठिकानों पर जांच जारी

छत्तीसगढ़ के आयरन-स्टील सेक्टर के कारोबारी और उनसे जुड़े लोगों के इनकम टैक्स के अफसरों की कार्रवाई शनिवार को तीसरे दिन भी जारी है। आयकर विभाग की टीम ने 4 दिसंबर की सुबह छापा मारा था, तब से जांच जारी है। इन कारोबारियों के यहां रेड के बाद इनकम टैक्स के अफसरों ने 300 करोड़ से ज्यादा के टैक्स चोरी के संकेत दिए है। छापेमार टीम में 200 अधिकारी जुटे है। आईटी के अफसरों ने 7 दिसंबर यानि आज शाम तक छापे की कार्रवाई कंपलीट होने की संभावना जताई है। बड़े स्तर पर टैक्स चोरी की जांच IT अफसरों ने कारोबारियों के बयान भी दर्ज किए हैं। उनके ठिकानों पर जांच के दौरान फर्जी बिलिंग, सर्कुलर रूटिंग, इंटर-कंपनी एंट्रीज और खर्चों को बढ़ाकर दिखाने जैसे तरीकों से बड़े स्तर पर टैक्स चोरी की है। इस नेटवर्क से 20 से ज्यादा कंपनियों के जुड़े होने की बात सामने आ रही है। इन कारोबारियों के यहां रेड हिंदुस्तान कॉइल के अरविंद अग्रवाल, महामाया स्टील के राजेश अग्रवाल, ओम स्पंज के रवि बजाज, राधामणि स्टील के अंकुश अग्रवाल, बिजनेसमैन महेश गोयल सहित इनके रिश्तेदारों, बिजनेस पार्टनर्स से जुड़े कई ठिकानों पर तलाशी चल रही है। ये साक्ष्य जब्त किए अफसरों ने आईटी अफसरों के अनुसार रेड में कारोबारियों के ठिकानों से कंप्यूटर, हार्ड डिस्क, लेजर, फाइनेंशियल रजिस्टर, लैंड डील रिकॉर्ड, डिजिटल डेटा जब्त किया गया है, जिनमें से ज्यादातर की हाई-इंटेंसिटी क्लोनिंग, वेरिफिकेशन हो रही है। सिलतरा इंडस्ट्रियल बेल्ट में, टीमों ने यूनिट-वाइज प्रोडक्शन डॉक्यूमेंट्स, MS पाइप यूनिट रिकॉर्ड, रैक की गई खरीद फाइलों, रियल एस्टेट से जुड़े इन्वेस्टमेंट ट्रेल्स की बड़े पैमाने पर जांच की, जिनमें से कुछ शायद बिना हिसाब की इनकम के डायवर्जन से जुड़े हैं। शुरुआती पैटर्न से पता चलता है कि ब्लैक मनी को घोषित इनकम से ज्यादा प्लॉट, कॉमर्शियल प्रॉपर्टी, रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में लगाया गया हो सकता है। साइबर एक्सपर्ट की 15 सदस्यीय टीम पहुंची कारोबारियों के कम्प्यूटर, हार्ड डिस्क, लैपटॉप तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की जांच करने आयकर विभाग के साइबर एक्सपर्ट की 15 सदस्यीय टीम मुंबई तथा कोलकाता से रायपुर पहुंची है। साइबर एक्सपर्ट की टीम डिलीट डेटा रिकवर करने के साथ ही लेन-देन की बैकअप फाइल अपने हार्ड डिस्क में स्टोर करने का काम कर रही है। IRS अधिकारी के रवि किरण की पहली बड़ी कार्रवाई यह छापेमारी पीडीआईटी (PDIT) इन्वेस्टिगेशन विंग के प्रमुख IRS अधिकारी के रवि किरण की अगुवाई में की जा रही है, जिन्होंने हाल में ही पदभार संभाला है। नई टीम ने हाई-सीक्रेसी मॉडल, मल्टी-सिटी समन्वय और तेज़ रणनीति अपनाते हुए ऑपरेशन शुरू किया है। IRS राव की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है। कार्रवाई पूरी होने के बाद अफसर औद्योगिक कॉरिडोर में लंबे समय से छिपे वित्तीय घोटाले को उजागर करने का दावा कर रहे है। नकदी बरामदगी कम, लेकिन सबूत ज्यादा अधिकारियों के मुताबिक रेड के दौरान कैश या सोने की बड़ी रिकवरी तो नहीं, लेकिन डॉक्यूमेंट्री एविडेंस उम्मीद से कहीं ज्यादा मिले है। इंटरनल रिकन्सिलिएशन शीट्स, मैसेजिंग लॉग्स और लेयर्ड नोटिंग्स से हिडन फंड मूवमेंट के कई लिंक सामने आए हैं। ....................... इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में लोहा कारोबारियों के 50 ठिकानों पर IT रेड: रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़ में एक्शन; घर, दफ्तर और प्लांट में खंगाले दस्तावेज छत्तीसगढ़ में लोहा कारोबारियों के 50 ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा पड़ा। गुरुवार को रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और रायगढ़ में स्पंज आयरन, स्टील रोलिंग, पॉवर प्लांट और जमीन कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी गई। 100 से अधिक CRPF जवान मौके पर तैनात रहे। सभी ठिकानों पर दस्तावेज खंगाले गए। जमीन कारोबारियों के ठिकानों पर भी आयकर विभाग की टीम पहुंची। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 7 Dec 2025 9:50 am

चंदौली में व्यापारी हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार:सकलडीहा रेलवे स्टेशन से पुलिस ने दबोचा, सुबह टहलने पर हुआ था विवाद

चंदौली जिले में व्यापारी ओमप्रकाश सिंह की हत्या के आरोपी बृजेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सकलडीहा कोतवाली पुलिस टीम ने आरोपी को स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास से दबोचा। ओमप्रकाश सिंह की हत्या 5 दिसंबर को लाठी-डंडों से पीटकर की गई थी। पुलिस जांच के दौरान सकलडीहा रेलवे स्टेशन परिसर से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसकी पहचान नोनार गांव निवासी बृजेश यादव के रूप में हुई, जो व्यापारी ओमप्रकाश सिंह की हत्या का मुख्य आरोपी है। आरोपी ट्रेन से भागने की फिराक में था। आरोपी बृजेश यादव ने पुलिस को बताया कि 5 दिसंबर की सुबह सड़क पर टहलने को लेकर ओमप्रकाश सिंह से उसका विवाद हो गया था। इसी विवाद के बाद उसने आक्रोशित होकर घर से लाठी लाकर ओमप्रकाश सिंह की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। 5 दिसंबर को सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के नोनार गांव के पास व्यापारी ओमप्रकाश सिंह की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया था और स्थानीय लोग घटना को लेकर कई सवाल उठा रहे थे। पुलिस टीम आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की आगे की जांच कर रही है। इस गिरफ्तारी अभियान में सकलडीहा कोतवाल दिलीप कुमार श्रीवास्तव, वरुणेन्द्र कुमार राय, लक्ष्मीकांत मिश्र, सतीश कुमार यादव और रोहित कुमार गौड़ शामिल रहे।

दैनिक भास्कर 7 Dec 2025 9:35 am

CM योगी आदित्यनाथ की स्टार्टअप प्रोत्साहन नीतियों ने दिलाई बाराबंकी की मधुमक्खीवाला फर्म को वैश्विक पहचान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन के मुताबिक उत्तर प्रदेश के आर्थिक विकास में युवा उद्यमियों और स्वरोजगार को जिस तरह से बढ़ावा दिया जा रहा है, इसकी बानगी हमें बाराबंकी जिले के निमित सिंह द्वारा चलाए जा रहे मधुमक्खीवाला स्टार्ट-अप के तौर पर देखने को ...

वेब दुनिया 7 Dec 2025 9:28 am

कैसा है ईरान और भारत का संबंध? किन-किन चीजों का होता है व्यापार?

भारत और ईरान के बीच हजारों साल पुराना संबंध माना जाता है। दोनों ही देशों की सभ्यता काफी पुरानी है

देशबन्धु 7 Dec 2025 9:16 am

गुना में मसाला व्यापारी से 24 लाख का गबन:दो मार्केटिंग एजेंट पेमेंट लेकर फरार, कोतवाली में FIR दर्ज

गुना के एक मसाला व्यापारी से मार्केटिंग एजेंट ने 24 लाख का फ्रॉड कर दिया। दोनों मार्केटिंग एजेंट कई वर्षों से उसके यहां काम कर रहे थे। उन्होंने ग्राहकों को सामन देकर पैसों का कलेक्शन कर लिया, लेकिन व्यापारी को पैसे जमा नहीं किए। कोतवाली पुलिस ने दोनों एजेंट पर FIR दर्ज कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार शिवाजी नगर कोल्हू पुरा के रहने वाले केशव साहू (35) पिता रघुराज साहू का केशव मसाले नाम से संस्थान है। उन्होंने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि जितेन्द्र कुमार साहू और पवन रजक उनके संस्थान पर लगभग 8-10 साल से काम करते हैं। दोनों मार्केटिंग एजेंट के रूप में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि दोनों कस्टमर्स ऑर्डर लेकर आते हैं। इसके बाद माल सप्लाई करते हैं। साथ ही सामन का पेमेंट भी दोनों के द्वारा ही कलेक्ट किया जाता था। इसके बाद उस पेमेंट को ऑफिस में आकर जमा करा देते थे। केशव ने बताया कि जुलाई 2025 में उन्हें पता चला कि करीब 1 वर्ष से जितेंद्र और पवन कस्टमर से पैसा लेकर तो आ रहे हैं, लेकिन ऑफिस में जमा नहीं कर रहे हैं। इसके बाद उन्होंने कस्टमर के पास जाकर पता किया, तो सामने आया कि जितेन्द्र और पवन रजक ने करीब 24 लाख रुपए का गबन किया है। इसके बाद केशव ने जितेन्द्र और पवन रजक से पैसे मांगे तो जितेन्द्र ने पैसों के बदले अपने मकान की रजिस्ट्री कराने की बोला। पवन रजक ने भी अपने मकान को बेचकर पैसे देने की बोला था। फिर उन दोनों से कई बार रुपए मांगे तो दोनों गुमराह करने लगे। दोनों कुल 24 लाख रुपए का गबन करके फरार हो गए हैं। कोतवाली पुलिस ने केशव की शिकायत पर जितेंद्र साहू और पवन रजक के खिलाफ FIR दर्ज कर विवेचना में लिया है।

दैनिक भास्कर 7 Dec 2025 8:15 am

कानपुर में कर्ज से परेशान व्यापारी ने किया सुसाइड:सुसाइड नोट में लिखा- मैं दादी के पास जा रहा हूं, मां और बहन का ख्याल रखना...

मैं दादी के पास जा रहा हूं, अपनी मां और बहन का ख्याल रखना। मुझे माफ करना… मेरी जो भी लेनदारी और देनदारी है। उसकी जिम्मेदारी सिर्फ मेरी है। इसमें मेरे परिवार का कोई लेना-देना नहीं है… ये बाते सुसाइड नोट में लिखने और बेटी को वाट्सएप पर मैसेज भेजने के बाद कर्ज से परेशान एक होटल संचालक ने आर्य नगर स्थित अपने घर में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। सब्जी खरीदने गई थी व्यापारी की पत्नी आर्य नगर निवासी 54 वर्षीय आशीष अग्रवाल का भारतीय रिजर्व बैंक के सामने होटल था। उनके परिवार में पत्नी रुचि और दो बेटियां खुशी व महक है। परिजनों ने बताया कि ढाई साल पहले उनकी मां उषा अग्रवाल की मौत हो गई थी। मां से अधिक लगाव होने के बाद उनकी मौत के बाद से वह मानसिक तनाव में रहते थे। शनिवार को उनकी पत्नी सब्जी खरीदने बाजार गई थी। इस दौरान बेटी नहाने चली गई। बेटी को वाट्सएप पर भेजा मैसेज जिसके बाद उन्होंने बेटी को वाट्सएप पर मैसेज भेजा। जिसमें लिखा था कि मैं दादी के पास जा रहा हूं। अपनी मां और बहन का ख्याल रखना। मुझे माफ करना… जिसके बाद उन्होंने स्टोर रूम में खिड़की की ग्रिल के सहारे चुन्नी से लटक कर आत्महत्या कर ली। जब बेटी नहाकर वापस लौटी तो पिता का शव लटकता मिला। परिजनों ने कोहना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर जांच पड़ताल की। पुलिस टीम को उनके पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। घटना की जानकारी पर एसीपी कर्नलगंज अमित चौरसिया मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि व्यापारी के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें कर्ज होने के जिक्र है, प्रारंभिक जांच के अनुसार उन्होंने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या की है।

दैनिक भास्कर 7 Dec 2025 4:08 am

वंशदीप ग्रुप ने रियल एस्टेट में नए मानक स्थापित किए

जयपुर | गुणवत्ता आधारित निर्माण, समय पर डिलीवरी और ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण के चलते वंशदीप ग्रुप रियल एस्टेट सेक्टर में भरोसेमंद नाम बनकर उभरा है। समूह के प्रोजेक्ट्स को निवेशकों और खरीदारों से लगातार सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। वंशदीप ग्रुप का कहना है कि उनका उद्देश्य केवल भवन निर्माण नहीं, बल्कि सुरक्षित, आधुनिक और बेहतर जीवनशैली उपलब्ध कराना है। नई तकनीक, उच्च निर्माण मानकों और पारदर्शिता के सिद्धांतों पर काम करते हुए समूह निकट भविष्य में कई नए प्रोजेक्ट्स लॉन्च करने की तैयारी में है।

दैनिक भास्कर 7 Dec 2025 4:00 am

धोखाधड़ी:क्रिप्टो में 55 लाख निवेश कराए, फिर फर्जी लिंक से ठगा

शहर के एक युवक को क्रिप्टो करेंसी में डबल फायदा दिलाने के नाम पर स्थानीय दो युवकों ने ठग लिया। उसे 55 लाख रुपए निवेश करवाकर क्रिप्टो दिलवाए। फिर एक लिंक भेजकर पूरी राशि अपने अकाउंट में ट्रांसफर की। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। राज्य साइबर सेल के एसपी सव्यसाची सर्राफ के अनुसार आरोपियों के नाम मुर्तजा शेफी निवासी खाती वाला टैंक और ताहिर महूवाला बौराह कॉलोनी कैट रोड है। केस दर्ज कराने वाले हितेश प्रधान ने बताया, वे प्रॉपर्टी का काम करते हैं। उन्हें एक प्लॉट की डील करने पर बड़ी राशि मिली थी। इससे वे महंगी कार खरीदना चाहते थे। तभी आरोपी उसे मिले और कहा कि इन रुपयों से अमेरिकी क्रिप्टो करेंसी खरीद लो। एक लिंक की जांच से पकड़े गए आरोपी पुलिस ने जांच में पाया कि हितेश के 65,000 यूएसडी खरीदने के बाद आरोपियों ने उससे ट्रस्ट वॉलेट में राशि ट्रांसफर करवाई थी। ट्रस्ट वॉलेट एक मोबाइल एप है। इसमें क्रिप्टो करेंसी को खरीदा-बेचा और स्टोर किया जा सकता है। इसके बाद आरोपियों ने हितेश को एक लिंक भेजी और कहा, इसे अथेंटिकेट कर देना। जैसे ही उसने लिंक पर क्लिक किया तो उसके ट्रस्ट वॉलेट से पूरे 65,000 यूएसडीटी दूसरे वॉलेट पर ट्रांसफर हो गए। टीम ने तकनीकी जांच से इसे पकड़ लिया। कमीशन काटकर यूएसडीटी ट्रांसफर करवाते थे आरोपी

दैनिक भास्कर 7 Dec 2025 4:00 am

IndiGo Crisis: 5 दिनों में इंडिगो के शेयर 7% लुढ़के, करोड़ों का नुकसान, निवेशक परेशान

1 दिसंबर से अब तक कंपनी का मार्केट कैप 16,190.64 करोड़ रुपये घट गया और अब ये घटकर 2,07,649.14 करोड़ रुपये पर आ गया है.

ज़ी न्यूज़ 6 Dec 2025 10:09 pm

बलरामपुर में फर्जी फर्म से 71.26 लाख की जीएसटी चोरी:केस दर्ज, व्यापार स्थल पर नहीं मिला कोई बोर्ड

बलरामपुर में एक फर्जी फर्म के नाम पर बिना वास्तविक कारोबार के 71.26 लाख रुपए की जीएसटी चोरी का मामला सामने आया है। राज्य कर अधिकारी, गोंडा क्षेत्र की जांच में यह खुलासा हुआ। मेसर्स तुलसीपुर इंफ्राटेक सोल्यूशंस नामक फर्म पर कागजी लेनदेन के माध्यम से राजस्व को नुकसान पहुंचाने का आरोप है। फर्म के मालिक सलीम खान के खिलाफ तुलसीपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। राज्य कर अधिकारी नकछेद प्रसाद द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, सलीम खान ने जरवा मार्ग, तुलसीपुर में अपनी फर्म के नाम पर सीमेंट और पुराने लोहे के कण के व्यापार की घोषणा की थी। इस फर्म का पंजीकरण 2 अक्टूबर 2019 को कराया गया था। जीएसटी पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के विश्लेषण से पता चला कि यह फर्म कर चोरी में लिप्त हो सकती है। फर्म द्वारा माल की वास्तविक आपूर्ति नहीं बीते 6 सितंबर को की गई जांच में फर्म के घोषित व्यापार स्थल पर कोई बोर्ड नहीं मिला। वहां किसी भी तरह की व्यापारिक गतिविधि, जैसे भारी वाहनों का आवागमन या आयरन स्क्रैप का भंडारण, नहीं पाया गया। फर्म का कोई गोदाम भी नहीं था। जांच में यह भी सामने आया कि घोषित व्यापार स्थल एक तंग गली में है। जहां स्टॉक रखना संभव नहीं है। इससे स्पष्ट हुआ कि फर्म द्वारा माल की वास्तविक आपूर्ति नहीं की जा रही थी, बल्कि केवल बिलों का आदान-प्रदान किया जा रहा था। फर्म ने मेसर्स एए इंटरप्राइजेज से 1,61,08,349.25 रुपए की खरीद दिखाई, जिसका पंजीकरण पहले ही रद्द हो चुका है। इससे संबंधित 32,25,456.98 रुपए का इनपुट टैक्स क्रेडिट दावा करते हुए प्रदेश के बाहर आपूर्ति की गई। वहीं, प्रांत के अंदर की फर्मों को 2,02,80,559 रुपए की आउटवर्ड आपूर्ति दिखाकर 39,01,221.51 रुपए की कर चोरी की गई। इस प्रकार, फर्म ने बिना किसी वास्तविक लेनदेन या व्यापार के कुल 71,26,678.49 रुपए की जीएसटी चोरी की। तुलसीपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि राज्य कर अधिकारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 10:04 pm

India-Russia Summit: भारत से क्या-क्या खरीदता है रूस? कितने करोड़ का होता है व्यापार; इनसाइड स्टोरी

FY25 के दौरान भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय व्यापार $ 68.72 बिलियन (लगभग 6.25 लाख करोड़ रुपये) था. इसमें से भारत का निर्यात $ 4.88 बिलियन (44,094 करोड़ रुपये) था, जबकि रूस से आयात $ 63.84 बिलियन (लगभग 6.75 लाख करोड़ रुपये) था.

ज़ी न्यूज़ 6 Dec 2025 8:37 pm

धार में स्पोर्ट्स दुकान में आग लगी:खेल सामग्री और कपड़े जलकर खाक, व्यापारी ने कहा- 20 लाख का सामान जला

धार जिले के राजगढ़ में शुक्रवार रात एक स्पोर्ट्स दुकान में आग लग गई। आदर्श सड़क पर स्थित 'डिसेंट स्पोर्ट्स' नामक दुकान में लगी आग से लाखों रुपए का सामान जल गया। आग इतनी तेज़ी से फैली कि कुछ ही मिनटों में दुकान का अधिकांश सामान नष्ट हो गया। दुकान में आग लगने की सूचना मकान मालिक ने दुकानदार को दी। जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी प्रयास के बाद आग पर नियंत्रण पाया। हालांकि, तब तक दुकान के भीतर रखी अधिकांश खेल सामग्री और कपड़े जलकर खाक हो चुके थे। दुकानदार रोहित सोलंकी, जो ग्राम अमोदिया के निवासी हैं, ने बताया कि शनिवार को दुकान खोलने पर नुकसान का आकलन किया गया। उनके अनुसार, आग से लगभग 15 से 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। शनिवार दोपहर बाद पुलिस और पटवारी ने घटनास्थल का दौरा किया और मौका-पंचनामा तैयार किया। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना देर रात में हुई, जिसके कारण आग तेजी से फैल गई और शुरुआती दौर में किसी को इसकी जानकारी नहीं मिल पाई। फायर ब्रिगेड के समय पर पहुंचने से आसपास की अन्य दुकानें आग की चपेट में आने से बच गईं।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 7:41 pm

उपज का दाम मांगने पर किसान को पीटा:सीहोर मंडी में फार्मर ने व्यापारी पर मारने का आरोप लगाया; भागकर खुद को बचाया

सीहोर की गल्ला मंडी में एक किसान के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि किसान अपनी उपज का दाम मांग रहा था, जिस पर कुछ व्यापारियों ने उससे सरेआम मारपीट की। इस घटना का वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, यह घटना सीहोर गल्ला मंडी परिसर में हुई। किसान अपनी फसल बेचने आया था और जब उसने अपनी उपज का उचित दाम मांगा, तो व्यापारियों से उसका विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर व्यापारियों ने किसान के साथ मारपीट की। इस मारपीट में किसान को चोटें आईं। घटना के बाद मंडी परिसर में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। किसान ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। यह मारपीट कल हुई थी, जिसका वीडियो आज सामने आया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से फैल रहा है, जिसमें व्यापारियों द्वारा किसान को पीटा जा रहा है। यह घटना मंडी परिसर में किसानों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है, जिसे आमतौर पर किसानों के लिए सुरक्षित स्थान माना जाता है।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 6:29 pm

15 दिसंबर को मेरठ में होगी केमिस्ट एसोसिएशन की बैठक:दवा बिक्री में होने वाली समस्याओं को लेकर उठाएंगे आवाज, दवा व्यापारियों से कर रहे जनसंपर्क

मेरठ में 15 दिसंबर को होने वाली रिटेल केमिस्ट एंड डिस्ट्रीब्यूटर की बैठक के लिए संगठन के पदाधिकारियों ने खैरनगर दवा बाजार में जनसंपर्क अभियान चलाया। इसमें उन्होंने प्रांतीय बैठक के संबंध में व्यापारियों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि दवा की बिक्री के संबंध में जो भी समस्या व्यापारी के सामने आती हैं उन सभी को बैठक के माध्यम से उठाकर उनका समाधान करने की अपील की जाएगी। मुख्यमंत्री को भी लिखा पत्रएसोसिएशन के लोगों ने शहर के सभी दवा व्यापारियों से प्रतिबंधित दवाओं की विधिसम्मत खरीद-फरोख्त करने का अनुरोध किया। साथ ही प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र सैनी एवं प्रदेश अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेज कर दवा कोडिंग रैकेट का शीघ्र खुलासा कर दोषियों पर सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग की। पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया कि जांच के नाम पर किसी भी निर्दोष दवा व्यापारी का उत्पीड़न न हो। दवा बदलने की तारीख हो निर्धारितसंगठन ने दवा कंपनियों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि एक्सपायरी दवाओं के बदले की अवधि निर्धारित की जाए ताकि व्यापारियों का नुकसान रोका जा सके। आगामी 15 दिसंबर को होने वाली प्रांतीय बैठक में प्रदेशभर से प्रतिनिधि मेरठ पहुंचेंगे। खैरनगर के दवा व्यापारियों ने कहा कि यहां दवा का एक बड़ा हब है, इसकी समस्याओं को लेकर व्यापारी एक जुट होकर अपना पक्ष रखेंगे।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 5:55 pm

दालमंडी में बाबरी विध्वंस पर ब्लैक-डे, बंद रहीं 15000-दुकानें:बेनियाबाग और हड़हा सराय में भी दुकानें बंद रहीं, करोड़ों का व्यापार प्रभावित

बाबरी विध्वंस के 33 बरस पूरे होने पर वाराणसी के मुस्लिम बहुल इलाके में अलर्ट रहा। वाराणसी के दालमंडी में गलियों और सड़कों पर 6 दिसंबर ब्लैक-डे के पोस्टर लगाए गए। दुकानों पर ताले लगे रहे। मार्केट में सन्नाटा पसरा रहा। दालमंडी में 1200 दुकानें हैं, जिन्हें तोड़कर दालमंडी को मॉडल सड़क बनाया जाना है। इसे लेकर भी लोगों में आक्रोश है। 6 दिसंबर को बंद रहीं दुकानेंसाल 1992 में अयोध्या की बाबरी मस्जिद के विध्वंस की 33वीं बरसी पर पूरे प्रदेश में अलर्ट रहा। वाराणसी में भी ज्ञानवापी मस्जिद के साथ ही साथ मुस्लिम बहुल और मिश्रित आबादी वाले इलाके में सुरक्षा व्यवस्था सख्त रही और लगातार उच्चाधिकारी गश्त करते रहे। मुस्लिम बहुल इलाके दालमंडी, बेनियाबाग, नई सड़क, हड़हा सराय, मदनपुरा इलाके में दुकानें बंद रखी गईं। स्वेच्छा से बंद होती हैं दुकानें स्थानीय निवासी शकील बबलू ने बताया- दालमंडी में बाबरी विध्वंस की बरसी हर वर्ष मनाई जाती है। दालमंडी में ध्वस्तीकरण चल रहा है। उसके बावजूद दालमंडी के लोगों ने आज बंदी स्वेच्छा से की है और हमेशा स्वेच्छा से करते आए हैं। आज भी सभी ने सर्वसहमति से दुकानें बंद की हैं।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 5:35 pm

वर्ष 2026 कैसा रहेगा देश और दुनिया की 12 राशियों के लिए, सोना चांदी पर क्या होगा प्रभाव

Prediction 2026 astrology: वर्ष 2026 ज्योतिषीय और ग्रहीय बदलावों के कारण परिवर्तन, विस्तार और आत्म-मूल्यांकन का वर्ष साबित हो सकता है। यह वर्ष कई बड़ी ज्योतिषीय घटनाओं से भरा है, जो वैश्विक और व्यक्तिगत स्तर पर गहरा प्रभाव डालेंगी। यहाँ ग्रह गोचर के ...

वेब दुनिया 6 Dec 2025 4:37 pm

ऑपरेशनल संकट के बीच इंडिगो का स्टॉक डुबा ; शेयर्स में 10% तक गिरावट, निवेशक चिंतित

इंडिगो एयरलाइन ने दिसंबर 2025 में 1,000 से अधिक उड़ानें रद्द कर दीं, जिससे शेयरों में 8–10% की गिरावट आई। क्रू की कमी और नए FDTL नियमों के कारण उत्पन्न ऑपरेशनल संकट ने निवेशकों और यात्रियों के लिए चुनौती पैदा कर दी है। DGCA जांच में जुटा, एयरलाइन पुनः संचालन बहाल करने में प्रयासरत है।

प्रातःकाल 6 Dec 2025 3:38 pm

नारनौंद में नगर पालिका कर्मचारियों की भूख हड़ताल:व्यापार मंडल ने दिया समर्थन, हटाए गए कर्मचारियों को वापस लेने की मांग

हिसार जिले में नारनौंद नगर पालिका के हटाए गए सफाई कर्मचारियों की भूख हड़ताल शनिवार को सातवें दिन भी जारी रही। आंदोलनकारी कर्मचारियों को नारनौंद व्यापार मंडल का समर्थन मिला है, जिसने शहर की सफाई व्यवस्था बिगड़ने की आशंका जताई है। धरने पर भाजपा एससी मोर्चा के जिला प्रभारी जोरा सिंह और नारनौंद ब्लॉक प्रधान सुरेश कुमार पहुंचे। कर्मचारियों ने उन्हें अपना मांग पत्र सौंपा। धरने की अध्यक्षता ब्लॉक प्रधान मंशा राम ने की, जबकि मंच संचालन प्रदीप लोट ने किया। कर्मचारियों ने स्पष्ट किया कि जब तक हटाए गए सभी साथियों को दोबारा नियुक्त नहीं किया जाता, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। व्यापार मंडल नारनौंद के प्रधान प्रदीप ढांडा, वरिष्ठ उप प्रधान हर्ष पेटवाड़ सहित कई सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर धरने को अपना समर्थन दिया। उन्होंने कर्मचारियों को फूलों की माला पहनाकर उनका हौसला बढ़ाया। सफाई कर्मचारी स्वच्छता व्यवस्था की रीढ़ : व्यापार मंडल प्रधान व्यापार मंडल के प्रधान प्रदीप ढांडा ने कहा कि सफाई कर्मचारी शहर की स्वच्छता व्यवस्था की रीढ़ हैं और उनके बिना नारनौंद में सफाई व्यवस्था चरमरा जाएगी। उन्होंने सरकार और प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि हटाए गए कर्मचारियों की ड्यूटी के दौरान शहर की सफाई व्यवस्था बेहतर थी। तीन महीने शहर की सफाई करवाने के बाद कर्मचारियों को हटाना गलत है। कर्मचारी नेता धर्मवीर ने कहा कि सरकार इन कर्मचारियों की तरफ ध्यान नहीं दे रही है, जबकि सफाई कार्य आज भी बुनियादी सेवाओं में सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर जल्द सहमति नहीं बनी तो आंदोलन और व्यापक किया जाएगा तथा गेट मीटिंग कर बड़ा निर्णय लिया जाएगा। उग्र आंदोलन की चेतावनी पूर्व प्रधान नरेश ने आरोप लगाया कि नगरपालिका प्रशासन द्वारा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से झूठी भर्ती दिखाई गई और अब बिना किसी ठोस कारण के सफाई कर्मियों को नौकरी से हटाकर उनके परिवारों की आजीविका संकट में डाल दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि जल्द समाधान नहीं किया गया तो प्रदेश की सभी ट्रेड यूनियनें इस संघर्ष में शामिल होकर आंदोलन को उग्र रूप देंगी।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 3:23 pm

सेंसेक्स और निफ्टी में व्यापक तेजी ; रेपो रेट कटौती के बाद बड़े शेयरों ने दिखाया दम

5 दिसंबर 2025 को RBI की रेपो रेट कटौती के बाद, Sensex 85,712.37 और Nifty 26,186.45 पर बंद हुए। बैंकिंग, ऑटो, मेटल और IT शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई। बाजार के रुख और निवेश के अवसरों पर विस्तृत रिपोर्ट।

प्रातःकाल 6 Dec 2025 2:57 pm

भारत-रूस: राष्ट्रपति पुतिन और प्रधानमंत्री मोदी ने 2030 तक 100 अरब डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार का लक्ष्य रखा

नई दिल्ली, 5 दिसंबर (आईएएनएस)। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी दो दिवसीय यात्रा पर भारत आए थे। उन्होंने नई दिल्ली में 23वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान भारत और रूस के बीच व्यापार, रक्षा, ऊर्जा और तकनीकी समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई और समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।

देशबन्धु 6 Dec 2025 2:24 pm

मुंबई सर्राफा बाजार अपडेट: निवेशकों के लिए अहम बदलाव, जानें आज के ताजा रेट

6 दिसंबर 2025: मुंबई में 24 कैरेट सोना ₹13,015/ग्राम, 22 कैरेट ₹11,930/ग्राम और 18 कैरेट ₹9,761/ग्राम पर लौटा। चांदी ₹1,90,000 प्रति किलोग्राम यानी लगभग ₹190/ग्राम के स्तर पर पहुँच गई।

प्रातःकाल 6 Dec 2025 1:07 pm

पलामू का चर्चित कारोबारी प्रमोद अग्रवाल अरेस्ट:तिरंगा गुटखा एजेंसी से की थी शुरुआत, लोहा व्यापार में करोड़ों की टैक्स चोरी का आरोप

पलामू के चर्चित कारोबारी प्रमोद कुमार अग्रवाल की गिरफ्तारी ने पूरे जिले के कारोबारी जगत में हलचल मचा दी है। प्रमोद अग्रवाल वह नाम हैं, जिन्होंने कारोबार की दुनिया में कदम कुछ हजार रुपए की पूंजी से रखा था। क्षेत्र में तिरंगा गुटखा की एजेंसी मिलने के बाद उनका व्यापार तेजी से बढ़ा और देखते ही देखते वे पलामू के प्रमुख डिस्ट्रीब्यूटरों में एक बन गए। गुटखा कारोबार से अर्जित हुई बड़ी कमाई ने उन्हें स्थानीय बाजार में मजबूत पहचान दिलाई और लोग उन्हें ‘तिरंगा वाले प्रमोद अग्रवाल’ के नाम से बुलाने लगे। इसी पहचान ने उनके लिए नए रास्ते खोले और उन्होंने धीरे-धीरे अपना दायरा बढ़ाते हुए दूसरे सेक्टरों में निवेश शुरू किया। गुटखा व्यापार के बाद उन्होंने लोहा कारोबार में कदम रखा, जहां निवेश भी बड़ा था और मुनाफा भी। 35 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप लोहा व्यापार में उतरने के बाद अग्रवाल ने कच्चे बिलों पर बड़े पैमाने पर लेन-देन शुरू किया। डायरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (DGGI) जमशेदपुर यूनिट की जांच में सामने आया कि उन्होंने 200 करोड़ रुपए से अधिक का लोहा कच्चे बिल पर बेचकर देय जीएसटी छिपाया। टीम ने 2 दिसंबर से मेदिनीनगर में उनके तीन ठिकानों पर सेवा सदन अस्पताल के पास स्थित कार्यालय, पुलिस लाइन रोड का आवास और बिस्फुट्टा के पास का गोदाम में एक साथ छापेमारी शुरू की। तीन दिनों तक चली इस कार्रवाई में कंप्यूटर से डिजिटल साक्ष्य और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले। प्रारंभिक जांच में करीब 35 करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी की पुष्टि हुई है। अधिकारियों के अनुसार, बरामद डिजिटल डेटा की विस्तृत जांच के बाद यह राशि और बढ़ सकती है। जमशेदपुर ले जाकर पूछताछ छापेमारी के बाद गुरुवार रात प्रमोद अग्रवाल को जमशेदपुर ले जाया गया। साकची स्थित डीजीजीआई कार्यालय में उनसे कई घंटों तक पूछताछ हुई। मेडिकल जांच के बाद उन्हें न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। सूत्र बताते हैं कि लोहा व्यापार के जरिए अग्रवाल के संपर्क झारखंड-बिहार के कई शहरों के कारोबारियों से जुड़े थे। DGGI की टीम अब इस नेटवर्क की गहन जांच कर रही है। माना जा रहा है कि डिजिटल रिकॉर्ड के विश्लेषण के बाद कई अन्य व्यापारी भी जांच के दायरे में आ सकते हैं।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 12:38 pm

मेडिकल कॉलेज में म्यूजिक सिस्टम में लगाई आग:व्यापारी को 13 लाख का हुआ नुकसान, 29 से 7 दिसंबर तक चल रहा कल्चरल प्रोग्राम

अजमेर जेएलएन मेडिकल कॉलेज में देर रात म्यूजिक सिस्टम में आग लगाने का मामला सामने आया है। आग लगते ही कॉलेज में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर म्यूजिक सिस्टम के मालिक सहित फायर ब्रिगेड की गाड़ी और पुलिस मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। पीड़ित को करीब 13 लाख का नुकसान हुआ है। पीड़ित की ओर से अज्ञात के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि जेएलएन मेडिकल कॉलेज में 29 नवंबर से 7 दिसंबर तक कल्चरल इवेंट का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत शुक्रवार रात्रि को कॉलेज में फैशन शो का आयोजन हुआ था। पीड़ित पवन बालोटिया ने बताया कि जेएलएन मेडिकल कॉलेज में 29 नवंबर से 7 दिसंबर तक कल्चरल प्रोग्राम आयोजित हो रहा है। जिसमें अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। शुक्रवार रात्रि को फैशन शो का आयोजन हुआ। उसके बाद ग्राउंड में डीजे नाइट का आयोजन किया गया। 11 बजे तक कार्यक्रम आयोजित हो रहे थे। पीड़ित ने बताया कि रात्रि में डीजे साइड में बंद करके चले गए थे। लेकिन 2 बजे उन्हें आग लगने की सूचना दी गई। सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि उनके म्यूजिक सिस्टम में आग लग गई थी। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझा ली थी। आग लगने के कारण उनके सारे मशीन जलकर राख हो गई थी। पीड़ित ने बताया कि रात में कोई भी कॉलेज का जिम्मेदार व्यक्ति मौजूद नहीं था। सिर्फ स्टूडेंट ही मौके पर मौजूद थे। आग लगने के कारण उसे 13 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। इसकी शिकायत उन्होंने कोतवाली थाने में दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान जारी कोतवाली थाना प्रभारी अनिल देव ने बताया कि पीड़ित ने अपने म्यूजिक सिस्टम में अज्ञात के द्वारा आग लगाने की शिकायत दी है। मेडिकल कॉलेज में कुछ दिनों से कल्चरल प्रोग्राम चल रहा है। देर रात यह घटना हुई है। मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 10:22 am

सहरसा के सलखुआ व्यापार मंडल अध्यक्ष पर जानलेवा हमला:सलखुआ में फायरिंग, पुलिस ने खोखा बरामद कर जांच की शुरू

सहरसा के सलखुआ प्रखंड में व्यापार मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह पर जानलेवा हमला किया गया। यह घटना तब हुई जब वे चिड़ैया से अपने घर कचौत लौट रहे थे। फनगो हाल्ट के समीप पुराना 22 पाया पुल के पास घात लगाए बदमाशों ने उन्हें रोका और उन पर हमला करते हुए दो राउंड फायरिंग की। गोली अरुण सिंह को छूते हुए निकल गई, जिससे वे बाल-बाल बच गए। घटना की सूचना मिलते ही सलखुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से दो खाली खोखे बरामद किए। शुक्रवार शाम को पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हमले के बाद व्यापार मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की है। सहयोगी के साथ बाइक से लौट रहे थे वापस अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने सलखुआ थाना में दिए लिखित आवेदन में घटना का विवरण दिया। उन्होंने बताया कि वे अपने सहयोगी पंकज सिंह के साथ बाइक से लौट रहे थे। पुल के पास पहुंचने पर उन्होंने गांव के रंजीत सिंह उर्फ लुखरा को दो अन्य लोगों के साथ घात लगाए खड़ा देखा। आवेदन के अनुसार, रंजीत सिंह ने हथियार दिखाकर उनकी बाइक रोकने की कोशिश की और गाली-गलौज करते हुए लाठी से हमला किया। स्थिति गंभीर होते देख अरुण सिंह ने किसी तरह बाइक आगे बढ़ाई। तभी पीछे से उन पर गोली चलाई गई, जो उनके बिल्कुल पास से निकल गई। हमले के तुरंत बाद अरुण सिंह ने फोन पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके का जायजा लिया और अपराधियों की पहचान तथा गिरफ्तारी के लिए छानबीन तेज कर दी है। मामले के सभी बिंदुओं पर जांच कर रही पुलिस इस संबंध में एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि अरुण सिंह के आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले के सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस घटना से क्षेत्र के व्यापारियों और स्थानीय लोगों में आक्रोश और भय का माहौल है। व्यापार मंडल ने भी पुलिस प्रशासन से कठोर कदम उठाने और व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 9:01 am

कॉलेज में सेबी ने सिखाए निवेश के गुर

सुसनेर |नगर के स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय सुसनेर में प्राचार्य डॉ जीसी गुप्ता के निर्देशन में सेबी (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) द्वारा वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के बीच वित्तीय समझ को बढ़ाना था। सेबी के स्मार्ट ट्रेनर लखन डाबी ने छात्रों को बचत और निवेश के लाभ, वित्तीय धोखाधड़ी से बचाव, साइबर सिक्योरिटी और निवेशकों के अधिकार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने वित्तीय धोखाधड़ी होने पर शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया भी समझाई।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 5:06 am

जॉयफुल जगतपुरा प्रॉपर्टी एक्सपो का आगाज आज से, जयपुर के ‘गुड़गांव’ में निवेश का सुनहरा मौका

जयपुर | दैनिक भास्कर की ओर से आयोजित दो दिवसीय जॉयफुल जगतपुरा प्रॉपर्टी एक्सपो-2025 का शुभारंभ शनिवार को महल रोड पर स्थित रजवाड़ा पैलेस में किया जाएगा। एक्सपो सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक चलेगा। एक्सपो में फ्लैट, प्लॉट, सिंगलैक्स, डुप्लेक्स, स्टूडियो, विला, शॉप्स, फार्म हाउस और ऑफिस स्पेस जैसे विभिन्न संपत्ति विकल्प एक ही मंच पर उपलब्ध कराए गए हैं। विजिटर्स यहां मौजूद प्रमुख डेवलपर्स से सीधे बातचीत कर सकेंगे और प्रोजेक्ट्स की प्रमाणिक एवं विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। मुख्य अतिथि विधायक बालमुकुंदाचार्य दोपहर 1 बजे दीप प्रज्वलन कर एक्सपो का शुभारंभ करेंगे। आयोजकों ने बताया कि एक्सपो में आने वाले लोगों के लिए ऑन-साइट विजिट सुविधा की भी व्यवस्था की गई है, जिसके तहत वे तुरंत प्रोजेक्ट की वास्तविक लोकेशन पर जाकर आसपास के इंफ्रास्ट्रक्चर और डेवलपमेंट का जायजा ले सकेंगे। एक्सपो में महिमा ग्रुप, लव होम, संजीवनी बिल्टहोम, वंशदीप ग्रुप, विराट ग्रुप, भव्या ग्रीन बिल्डर्स, आशादीप ग्रुप, आधार प्राइम एलएलपी, गोल्डन ग्लोब, कियारा बिल्डर्स, पिंकवॉल ग्रुप, राजस्थान हाउसिंग बिल्डर्स एसोसिएशन, संकल्प ग्रुप और विवासिटी मॉल सहित कई प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर्स अपने प्रोजेक्ट्स प्रदर्शित कर रहे हैं। इस एक्सपो के हेल्थ पार्टनर सृष्टि हॉस्पिटल और गिफ्टिंग पार्टनर रामास् है।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 4:00 am

भारत-रूस: 2030 तक 100 अरब डॉलर व्यापार का लक्ष्य तय

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी दो दिवसीय यात्रा पर भारत आए थे। उन्होंने नई दिल्ली में 23वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया

देशबन्धु 6 Dec 2025 3:05 am

रूस ने अपने सुदूर पूर्व और आर्कटिक क्षेत्र को भारत के लिए खोला, निवेश और व्यापार में इजाफा होगा

रूस ने भारत के लिए अपने सुदूर पूर्व और आर्कटिक क्षेत्र को दोनों देशों के बीच निवेश और व्यापार बढ़ने के लिए खोल दिया है

देशबन्धु 6 Dec 2025 2:40 am

आने वाली कई तिमाही तक कम रहेगी महंगाई दर, अर्थव्यवस्था को मिलेगा सपोर्ट : अर्थशास्त्री

वैश्विक स्तर पर कमोडिटी की कीमतें कम रहने और भारत में खाद्यान्न उत्पादन मजबूत होने के कारण आने वाले कई तिमाही में महंगाई दर कम रहेगी। यह जानकारी अर्थशास्त्री एसपी शर्मा की ओर से दी गई

देशबन्धु 6 Dec 2025 12:12 am

हैदराबाद की कंपनी ने युवक के हड़पे 42 लाख:निवेश की रकम लेकर फरार हुई कंपनी, आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज

बिरहाना रोड में रहने वाले एक युवक ने हैदराबाद की एक कंपनी पर 42 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। कंपनी निवेश की गई रकम लेकर फरार हो गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच कर रही है। बिरहाना रोड गंगा तरंग में रहने वाले केशव बाजपेई की तहरीर के मुताबिक, पिछले साल उन्होंने व परिवार के अन्य सदस्यों ने हैदराबाद तेलंगाना के माधापुर स्थित कैपिटल प्रोटेक्शन प्रा. लि. (फाल्कन ग्रुप) में 42 लाख रुपये एक स्कीम में निवेश किया था। यह निवेश मोबाइल एप के जरिए किया गया। कंपनी की ओर से निश्चित ब्याज सहित रिटर्न का आश्वासन दिया था। निवेश के बाद निर्धारित तिथियों में ब्याज सहित रिटर्न का भुगतान नहीं किया गया। शिकायत पर एमडी ने ईमेल के जरिए जल्द भुगतान का आश्वासन दिया। फिर पता चला कि कंपनी ऑफिस बंद कर फरार हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की रही है।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 12:06 am

मोहाली में देह व्यापार का धंधा पकड़ा:स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा, सील कर संचालक के साथ प्रॉपर्टी मालिक पर भी केस दर्ज

पंजाब के मोहाली जिले के जीरकपुर के ढकोली क्षेत्र में पुलिस ने देह व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक स्पा सेंटर को सील कर दिया और स्पा सेंटर संचालक तथा प्रॉपर्टी मालिक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक किसी आरोपी को नामजद नहीं किया है और अन्य विभागों से रिकॉर्ड मंगवाकर जिम्मेदार लोगों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। जानकारी के अनुसार, पंचकूला-जीरकपुर रोड की सर्विस लेन स्थित सिटी कोर्ट शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में तीन स्पा सेंटर संचालित थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि मसाज की आड़ में इन सेंटरों पर देह व्यापार का धंधा चल रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी की। तलाशी के दौरान पुलिस ने सेंटर के अंदर युवक-युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पाया, जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पुलिस ने मौके से संदिग्ध सामान भी जब्त कर लिया। पूछताछ के बाद युवतियों और ग्राहकों को रिहा कर दिया गया, जबकि स्पा संचालक और शो-रूम मालिक पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में फैल रही अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाना है। एएसपी गजलप्रीत कौर ने बताया कि जीरकपुर में मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे देह व्यापार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे सेंटरों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और भविष्य में भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। कई स्पा सेंटर बिना पंजीकरण के संचालित हो रहे हैं, जिनकी जांच की जा रही है और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

दैनिक भास्कर 5 Dec 2025 6:07 pm

धान व्यापारी आत्महत्या केस...15 दिन बाद FIR दर्ज:राजनांदगांव में 4 रसूखदारों पर उत्पीड़न का आरोप, सर्राफा कारोबारी भी शामिल

राजनांदगांव में 19 नवंबर को धान व्यापारी ने आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने घर से कुछ दूरी पर एक पेड़ से फांसी लगाई थी। मृतक के पास मिले सुसाइड नोट में शहर के सर्राफा व्यापारी आरके ज्वेलर्स के संचालक राजेंद्र गोलछा, आढ़तिया उमेश पालीवाल और रमेश पालीवाल का नाम दर्ज था। सुसाइड नोट के अनुसार, व्यापारी ने इन लोगों पर लगातार मानसिक प्रताड़ना, 5 प्रतिशत मासिक ब्याज की वसूली, गुंडों से धमकाने और अपमानित करने का आरोप लगाया था। 15 दिनों बाद इस मामले में पुलिस ने चारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मामला सुरगी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, रामखिलावन साहू (49) ने सुसाइड कर ली थी। शुरुआत में पुलिस ने केवल मर्ग कायम किया और 5-7 दिनों तक कोई कार्रवाई नहीं की। इससे परिजनों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। परिवार ने कलेक्टर और एसपी से शिकायत कर तत्काल केस दर्ज करने की मांग की थी। आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप इसके बाद पुलिस ने सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग जांच, परिजनों-संदिग्धों के बयान और अन्य तकनीकी साक्ष्य की जांच की। सुरगी पुलिस चौकी में राजेंद्र गोलछा, आढ़तिया उमेश पालीवाल, रमेश पालीवाल और शिव कुमार सहित चार नामजद लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। रामखिलावन साहू के बेटे हरिशंकर साहू ने बताया कि पिता ने आरके ज्वेलर्स और आढ़तियों से कुछ रकम उधार ली थी। इसके बाद लगातार गुंडे भेजना, धमकियां और अपमान होता रहा। घटना वाले दिन उनके पिता बहुत परेशान थे।भतीजा ताराचंद साहू के अनुसार, चाचा ने इस बार मंडी में बड़ी मात्रा में धान बेचा था, लेकिन पैसा साहूकारों के पास अटक गया। सुसाइड नोट की करवाई जा रही जांच भतीजे ने कहा कि रकम मांगने पर उन्हें धमकियां मिलीं, जिससे वे मानसिक तनाव में आ गए। परिवार को शुरुआती दिनों में पुलिस की निष्क्रियता के कारण लगा था कि आरोपियों को उनके रसूख के चलते संरक्षण मिल रहा है। इस मामले में एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि चार व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सुसाइड नोट की जांच विशेषज्ञों से करवाई जा रही है।

दैनिक भास्कर 5 Dec 2025 6:04 pm

Cloudflare से हुए ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म प्रभावित; निवेशकों में मची हड़बड़ी

क्लाउडफ्लेयर की तकनीकी गड़बड़ी के कारण ज़ेरोधा, ग्रो और अन्य प्रमुख ट्रेडिंग प्लेटफ़ॉर्म पर संक्षिप्त लेकिन तेज़ व्यवधान आया। उपयोगकर्ताओं को लॉगिन और ऑर्डर संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ा, जबकि क्लाउडफ्लेयर ने आउटेज को 12 मिनट में हल कर सेवाएँ पुनः चालू कीं।

प्रातःकाल 5 Dec 2025 5:19 pm

जमीन रजिस्ट्री गाइडलाइन को लेकर व्यापारियों के बीच पहुंची कांग्रेस:रायपुर में रजिस्ट्री के सार्वजनिक बहिष्कार की बनी रणनीति, आंदोलन की भी तैयारी

छत्तीसगढ़ में जमीन रजिस्ट्री की नई गाइडलाइन को लेकर जारी विवाद अब और तेज हो गया है। विपक्ष, व्यापारी संगठन और आम नागरिक लगातार विरोध जता रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस आज जमीन व्यापारियों के बीच पहुंची। करीब दो घंटे चली बैठक में रजिस्ट्री के सार्वजनिक बहिष्कार और आगामी आंदोलन की रणनीति पर चर्चा हुई। बैठक में कांग्रेस के पूर्व विधायक और पूर्व महापौर प्रमोद दुबे मौजूद रहे। प्रमोद दुबे ने सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में साय सरकार बनने के बाद से ही गलत फैसलों की श्रृंखला चल रही है। जिससे आम जनता की जेब पर लगातार बोझ बढ़ता जा रहा है। चाहे वह बिजली बिल हाफ का मुद्दा हो या हालिया जमीन पंजीयन गाइडलाइन। हर फैसले से जनता को नुकसान ही हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि, मंत्री ओपी चौधरी ने जो नई गाइडलाइन लागू की है, वह सामान्यतः वित्तीय वर्ष की शुरुआत में आनी चाहिए थी, लेकिन इसे वर्ष के बीच में लागू कर किसानों और व्यापारियों पर अतिरिक्त राजस्व बोझ डाल दिया गया है। प्रमोद दुबे ने कहा कि, रमन सरकार के 15 साल के शासन में जिस छोटी रजिस्ट्री को रोक दिया गया था, उसे भूपेश बघेल की सरकार ने शुरू किया था और जमीन की गाइडलाइन में 30% की कमी कर आम जनता को बड़ी राहत दी थी। इसी वजह से पांच साल तक जमीन कारोबार में स्थिरता बनी रही और बाजार व्यवस्थित रहा। लेकिन वर्तमान सरकार के फैसले न सिर्फ अव्यावहारिक हैं बल्कि जमीन कारोबार पर सीधी चोट हैं। भाजपा सांसद ने भी जताया विरोध, सरकार पर बढ़ा दबाव स्थिति यह है कि इस निर्णय को लेकर अब सत्ता पक्ष भी असहज दिखाई देने लगा है। रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर नई गाइडलाइन को तत्काल स्थगित करने की मांग की है। उन्होंने इसे अव्यावहारिक और बिना जन-परामर्श के लिया गया कदम बताया। सांसद अग्रवाल ने कहा कि, कलेक्टर गाइडलाइन दरों में 100 से 800% तक की वृद्धि कर दी गई है, जिससे किसान, छोटे व्यवसायी, कुटीर उद्यमी, मध्यम वर्ग, रियल एस्टेट क्षेत्र और निवेशक सभी प्रभावित हो रहे हैं। उनके अनुसार यह वृद्धि प्रदेश की आर्थिक रीढ़ पर सीधी चोट है और इससे व्यापक असंतोष फैलना स्वाभाविक है। उन्होंने यह भी कहा कि, सरकार दावा कर रही है कि नए गाइडलाइन से किसानों को भूमि अधिग्रहण में अधिक मुआवजा मिलेगा, जबकि वास्तविकता यह है कि केवल 1% भूमि ही अधिग्रहण में आती है, बाकी 99% जनता पर अनावश्यक आर्थिक बोझ डाल दिया गया है। उन्होंने पंजीयन शुल्क को फिर से 0.8% करने और पुरानी गाइडलाइन बहाल करने की मांग की है।

दैनिक भास्कर 5 Dec 2025 4:37 pm

बिलासपुर में रसूखदारों का NH पर बर्थडे सेलिब्रेशन,12 गिरफ्तार:कांग्रेस नेता-व्यापारी के बेटों ने फिल्मी स्टाइल में मनाया जन्मदिन, सड़क पर केक काटा, आतिशबाजी की

हाईकोर्ट की सख्ती के बाद भी बिलासपुर में नेशनल हाईवे पर स्टंटबाजी और बर्थडे सेलिब्रेशन का सिलसिला नहीं थम रहा है। गुरुवार की रात बिलासपुर में सकरी बाइपास नेशनल हाईवे पर कांग्रेस नेता के बेटे और व्यापारी के बेटों समेत रसूखदार युवकों ने यादव ढाबा के सामने बीच सड़क पर फिल्मी स्टाइल में बर्थडे सेलिब्रेट किया। आतिशबाजी के बीच केक कटिंग भी किया। नेशनल हाईवे पर आतिशबाजी करते देख पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामले में 12 लड़कों को गिरफ्तार किया है। यह मामला सकरी थाना क्षेत्र का है। दरअसल, तखतपुर के कांग्रेस नेता अजय देवांगन और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गौरी देवांगन के बेटे सुजल देवांगन का गुरुवार को जन्मदिन था। वह रात में अपने लगभग दर्जन भर दोस्तों के साथ अलग-अलग कारों में बर्थडे सेलिब्रेट करने निकला था। करीब 11 बजे सभी युवक सकरी-पेंड्रीडीह बाइपास पर नेशनल हाईवे के पास यादव ढाबा पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी की। NH जाम कर की आतिशबाजी और केक कटिंग जिसके बाद युवकों का गैंग नेशनल हाईवे पर पहुंच गया। यहां उन्होंने तीन कारों को नेशनल हाईवे पर अड़ाकर खड़ी कर दी, इसके बाद कार के बोनट पर केक रखकर बर्थडे सेलिब्रेट किया। केक कटिंग से पहले युवकों ने जमकर आतिशबाजी की। आतिशबाजी देखकर मौके पर पहुंची पुलिस टीआई विजय चौधरी ने बताया कि देर रात वे गश्त पर पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें नेशनल हाईवे पर आतिशबाजी होने की खबर मिली। सूचना मिलते ही वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां लगभग दर्जन भर युवक सड़क जाम करके केक काट रहे थे, जिन्हें पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक जगह पर वाहन रोककर यातायात बाधित करने और कार के ऊपर जन्मदिन मनाने पर उनके खिलाफ धारा 285 बीएनएस और मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं 119/177 और 122/177 के तहत केस दर्ज किया गया है। तीन कार जब्त, लाइसेंस भी निरस्त होगाउन्होंने बताया कि तीनों वाहन जब्त कर लिए गए हैं। सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके थाने लाया गया है। उनके खिलाफ अलग से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है। इसके अलावा, वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित करने के लिए आरटीओ कार्यालय को रिपोर्ट भेजी गई है। रसूखदारों को बचाने नेताओं ने लगाए फोन पुलिस की पूछताछ में पता चला कि सुजल देवांगन का जन्मदिन था। वो कांग्रेस नेता का बेटा है। उसके साथ राइस मिलर समेत रसूखदार कारोबारियों के बेटों में सागर मनचंद, राजवीर हुरा, प्रिंस गागवानी, साहिल सचदेव, उत्कर्ष खरे, मुस्तफा लक्ष्मीधर, पीयूष जायसवाल, पीयूष शिवहरे, रोशन मंगलानी, पल आहुजा, शुभम साहू शामिल थे। उनके पकड़े जाने की खबर मिलते ही स्थानीय नेता पुलिस अफसरों को लगातार फोन करते रहे। लेकिन, अफसरों ने हाईकोर्ट की सख्ती का हवाला देकर उनकी एक नहीं सुनी।

दैनिक भास्कर 5 Dec 2025 4:28 pm

दवाइयां, फाइन केमिकल्स और कपड़े...भारत-रूस व्यापार नई उड़ान पर, ट्रेड को $100 बिलियन तक ले जानें का रखा टारगेट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत और रूस 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने के उद्देश्य से एक महत्वाकांक्षी आर्थिक सहयोग कार्यक्रम पर सहमत हुए हैं.

ज़ी न्यूज़ 5 Dec 2025 4:07 pm

अशोकनगर में 20 लाख लूट मामले में मास्टरमाइंड गिरफ्तार:आरोपी को व्यापारी के आने-जाने का रूट और समय सबकुछ पता था

अशोकनगर जिले के शाढ़ौरा थाना क्षेत्र में गल्ला व्यापारी से 20 लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह वारदात नगऊखेड़ी गांव के पास हुई थी। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राजा पुत्र रामसिंह भदौरिया निवासी भरसा बाबडी, शाढ़ौरा के रूप में हुई है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। आरोपी राजा ने पुलिस को बताया कि उसने शिवा उर्फ शिवकुमार रघुवंशी (निवासी बारमहू, हाल आरोन), जसरथ उर्फ सोनू मीना (निवासी केशोपुर, थाना कुंभराज), गोलू उर्फ राहुल मीना (निवासी उमरिया चक्क, थाना कुंभराज) और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के साथ मिलकर इस लूट को अंजाम दिया था। पुलिस अब लूटे गए रुपए और अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। 20 लाख रुपए छीन कर भागे थे आरोपी यह घटना 3 दिसंबर को हुई थी। शाढ़ौरा निवासी गल्ला व्यापारी नीरज साहू अशोकनगर की आईसीआईसीआई बैंक से 20 लाख रुपए निकालकर शाढ़ौरा जा रहे थे। रास्ते में बदमाशों ने कट्टे की नोक पर उनसे मारपीट की और रुपए लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस तभी से आरोपियों की तलाश में जुटी थी। आरोपी को पता था, व्यापारी बड़े-बड़े ट्रांजैक्शन करता आरोपी ने पुलिस को यह भी बताया की उसे पता था नीरज साहू बड़े-बड़े ट्रांजैक्शन करता है। आरोपी का भी आईसीआईसीआई बैंक में ट्रैक्टर का लोन का खाता चल रहा है। आरोपी पैसा जमा करने के बहाने दो तीन दिन आया और अपने साथियों को भी साथ लाया था। वहीं पर बदमाशों ने व्यापारी को देखा था। राजा ने उसके आने-जाने का रूट और समय सबकुछ बताया था। आरोपी पर पहले से मारपीट का मामला है। पकड़ा गया आरोपी राजा भदौरिया मास्टरमाइंड है। उसने यह लूट करवाई थी

दैनिक भास्कर 5 Dec 2025 3:24 pm

मार्ट में चोरी, व्यापारियों ने चौकी पर दिया धरना:मार्ट के गल्ले में रखे 7.10 लाख चुरा ले गया था बदमाश; DVR भी तोड़कर के गया

जिले के बीनागंज में मार्ट में हुई चोरी के बाद आज व्यापारियों ने चौकी पर धरना दिया। मंगलवार - बुधवार की रात यहां एक चोर ने वारदात को अंजाम दिया था। चोर मार्ट में रखे 7.10 लाख रुपए चुरा ले गया था। मार्ट में CCTV लगे थे, इस कारण व्यापारी निश्चिंत हो कर मार्ट में पैसे रखे छोड़ गए थे। बता दें कि बीनागंज के रहने वाले अर्पित पालीवाल बीनागंज ने ही राधिका मार्ट के नाम से किराने की दुकान चलाते हैं। FIR के अनुसार अर्पित 2 दिसंबर की रात 9 बजे दुकान बंद कर चले गए थे। 3 दिसंबर की सुबह लगभग 10 बजे वह दुकान पर आए, तो काउंटर के पास टॉर्च टूटी हुई पड़ी थी। गल्ले में रखे पैसे गायब थे। ऊपर की सीढ़ियों का भी ताला टूटा हुआ था। अर्पित ने पुलिस को बताया कि मार्ट में एक गल्ले में 50 हजार और दूसरे गल्ले में 6.60 लाख रुपए रखे हुए थे। उन्हें यहां चोरी होने का डर नहीं था, क्योंकि पूरे मार्ट में CCTV लगे हुए हैं। इसी कारण उन्होंने लाखों की राशि दुकान में छोड़ दी थी। चोरी करते समय बदमाश CCTV कैमरों की DVR भी चुरा ले गया। उसने DVR को कुछ ही दूरी पर फेंक दिया, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। एक ही चोर ने पूरी वारदात को अंजाम दिया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। जिस दुकान में चोरी हुई, वह बीनागंज चौकी से महज 500 मीटर की दूरी पर ही है। चौकी में दिया धरना शुक्रवार को नाराज व्यापारियों ने बीनागंज चौकी में धरना दिया। व्यापारियों का कहना है कि पुलिस कार्रवाई तो कर रही है, लेकिन व्यापारी इसलिए संतुष्ट नहीं है कि 7 लाख की चोरी हुई और FIR में 60 हजार नगदी ही लिखा है। सूचना मिलने पर चांचौड़ा SDOP भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने व्यापारियों से चर्चा की। साथ ही आश्वासन दिया कि पुलिस जल्द आरोपी का पता लगा लेगी।

दैनिक भास्कर 5 Dec 2025 2:38 pm

रूस का सस्ता तेल या अमेरिका के साथ व्यापार, भारत के लिए किसकी दोस्ती है अधिक फायदेमंद?

India Relation With Russia-America: भारत का रूस और अमेरिका दोनों ही देशों के साथ अच्छा खासा व्यापार होता है. आर्थिक और राननीति की बात करें तो भारत के लिए यह जानना जरूरी है कि कौन सा देश उसके लिए अधिक फायदेमंद है.

ज़ी न्यूज़ 5 Dec 2025 1:21 pm

Explainer: नोएडा या गुरुग्राम, रियल एस्टेट में निवेश के लिए कौन सी जगह है बेहतर और क्यों?

Noida vs Gurugram: गुरुग्राम एक बहुत ही मैच्योर और डेवलप्ड मार्केट है.नोएडा मार्केट अपनी अफोर्डेबिलिटी, प्लान्ड इंफ्रास्ट्रक्चर और तेजी से बढ़ती कीमतों के लिए जाना जाता है.

ज़ी न्यूज़ 5 Dec 2025 1:07 pm

लखनऊ में इंस्पेक्टर समेत 5 पुलिसकर्मियों पर FIR:शाबाशी लेने के लिए सरिया व्यापारी को झूठे केस में फंसा दिया था

लखनऊ में इंस्पेक्टर, सीनियर सब इंस्पेक्टर और 3 सब इंस्पेक्टर के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इन पांचों पुलिसकर्मियों पर गुडवर्क दिखाने के लिए सरिया व्यापारी को चोरी और जालसाजी में फंसा दिया था। एंटी करप्शन इकाई ने पांचों पुलिसकर्मियों के खिलाफ यह एक्शन लिया है। मामला 2020 का बंथरा थाने पुलिस का है। तत्कालीन इंस्पेक्टर प्रह्लाद सिंह, SSI दिनेश कुमार, SI संतोष कुमार, राजेश कुमार और आलोक श्रीवास्तव ने सरिया व्यापारी विकास गुप्ता, उसके डाला चालक दर्शन लाल और छह सहयोगियों पर चोरी और जालसाजी का मुकदमा कर दिया था। एंटी करप्शन इकाई के निरीक्षक नूरुल हुदा खान ने पांचों पुलिसकर्मियों के खिलाफ PGI थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल आरोपी पुलिसकर्मियों की तैनाती लखनऊ पुलिस लाइन और बहराइच में है। दो साल बाद केस संदिग्ध लगा 2022 में सरिया व्यापारी पर लगा केस संदिग्ध लगा तो जांच एंटी करप्शन लखनऊ इकाई को दी गई। तीन साल की जांच में ये बातें सामने आ गईं कि पुलिस ने गुडवर्क दिखाने के लिए जानबूझकर झूठे साक्ष्य जुटाए, मनगढ़ंत कहानी तैयार की और कोर्ट में फर्जी दस्तावेज पेश किए। अब पूरा घटनाक्रम पढ़िए... 31 दिसंबर 2020 की रात दरोगा संतोष कुमार ने दावा किया था कि जनाबगंज बाबा ढाबा के पास एक हाते में चोरी के सरिया का सौदा हो रहा है। इसी गुडवर्क के नाम पर व्यापारी विकास गुप्ता और डाला चालक दर्शन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। छह अन्य लोगों को फरार दिखा दिया गया। पुलिस का आरोप था कि हाफ-डाला में चोरी की सरिया मिली और विकास दर्शन ने कबूल किया कि उन्होंने यह सरिया फरार साथियों से खरीदा था। जब विकास की जेब से विशाल आयरन स्टोर की रसीद मिली तो पुलिस ने कहानी गढ़ दी कि वह चोरी की सरिया सस्ते में खरीदकर अपनी दुकान पर महंगे दामों में बेचता है। इसी आधार पर छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। अगले दिन पुलिस ने इसे बड़ा गुडवर्क बताकर अधिकारियों से शाबाशी भी बटोरी। एंटी करप्शन की जांच से साबित हुआ कि पुलिस की बनाई कहानी थी। व्यापारी को झूठे केस में फंसाया गया। मनगढ़ंत झूठे बयान दर्ज कर लिए थे इस मामले में बंथरा के पहाड़पुर की रहने वाली पूर्व बीडीसी सदस्य रंजना सिंह के पति लालता सिंह, उनके बेटे कौशलेंद्र, सतीष और शेखूपुर के कल्लू गुप्ता को भी आरोपी बनाया गया था। आरोपियों के मनगढ़ंत बयान दर्ज कर लिए गए थे। 2022 में इस मामले में लालता सिंह और कल्लू गुप्ता भी जेल भेजे गए। 20 दिन जेल में रहे, 5 साल लड़ाई लड़ी लालता सिंह और उनके अन्य साथी इस झूठे मामले में 20 दिन तक जेल में रहे। जमानत कराकर जेल से बाहर आए। इसके बाद उन्होंने और उनकी पत्नी ने इस केस के खिलाफ शिकायत की और पैरवी शुरू की। 5 साल से इसकी लड़ाई लड़ रहे थे। लालता सिंह का कहना है कि जब तक ऐसे पुलिसवालों को सजा नहीं मिलेगी, तब तक न्याय नहीं पूरा होगा। लालता सिंह ने बताया- जेल के अंदर 20 दिन रोते हुए गुजरे। जमानत पर बाहर आने के बाद यही आरोपी पुलिसवाले उनके बेटों की गिरफ्तारी का दबाव बनाने लगे। जांच शुरू हुई तो झूठ सामने आने लगा। उनके खिलाफ गांव में लड़ाई-झगड़े के पहले से कुछ छोटे केस दर्ज थे। पुराने मामलों को आधार बनाते हुए बंथरा पुलिस ने उनकी हिस्ट्रीशीट भी खोल दी थी।

दैनिक भास्कर 5 Dec 2025 12:06 pm

बड़वानी में किसान केला फसल उखाड़ने को मजबूर:व्यापारी से 2 रुपए किलो मिल रहा भाव; लागत भी नहीं निकल रही, 20 मजदूर लगाकर उखाड़ी

बड़वानी जिले में केला किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। बाजार में केले के कम दाम मिलने के कारण किसान अपनी तैयार फसल को खेत से उखाड़कर फेंकने पर मजबूर हैं। बड़वानी जिले को केला उत्पादन का प्रमुख केंद्र माना जाता है। यहां का केला दिल्ली, हरियाणा, गुजरात और राजस्थान सहित कई राज्यों में भेजा जाता है, साथ ही बड़ी कंपनियों को सप्लाई और एक्सपोर्ट भी किया जाता है। हालांकि, इस बार हालात इतने खराब हैं कि किसानों को अपनी फसल नष्ट करनी पड़ रही है। ग्राम पीपलूद के किसान प्रमोद ने बताया कि उन्होंने 7 एकड़ में केले की खेती की थी। बाजार में उन्हें मात्र 2 रुपए प्रति किलोग्राम का भाव मिल रहा था, जो लागत निकालने के लिए भी पर्याप्त नहीं था। मजबूरन, उन्होंने 20 मजदूर लगाकर पूरी फसल उखाड़कर खेत से बाहर फेंक दी। किसानों का आरोप है कि व्यापारी उन्हें उचित दाम नहीं दे रहे किसानों के अनुसार, एक एकड़ में केले की खेती पर 1 से 1.5 लाख रुपए तक का खर्च आता है। इस बार उन्हें लागत निकलने की भी उम्मीद नहीं है। खेत को साफ करने के लिए 20 से 25 मजदूर प्रतिदिन 400 रुपए की मजदूरी पर काम कर रहे हैं। तीन से चार दिनों में पूरा खेत साफ होने के बाद किसान नुकसान की भरपाई के लिए डॉलर चना बोने की तैयारी कर रहे हैं। किसानों का आरोप है कि व्यापारी उन्हें उचित दाम नहीं दे रहे हैं। कम कीमत और बढ़ती लागत ने उनकी आर्थिक स्थिति खराब कर दी है। किसान सरकार से उचित समर्थन मूल्य (MSP) और केले की सरकारी खरीद की व्यवस्था करने की मांग कर रहे हैं। कच्चे माल से लेकर पैदावार तक कड़ी मेहनत करने वाले किसान आज घाटे में हैं और अपनी खड़ी फसल नष्ट करने को मजबूर हैं। ऐसे में सरकार और प्रशासन से राहत की उम्मीद है, ताकि किसानों का खेती पर से भरोसा न उठे।

दैनिक भास्कर 5 Dec 2025 10:06 am

कॉन्ट्रैक्ट किलिंग करवाने वाले आरोपी के खिलाफ LOC जारी:कुरुक्षेत्र के व्यापारी को मरवाया, पलवल से शूटर्स ने खरीदे थे हथियार

हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में हुए व्यापारी रामबीर शर्मा हत्याकांड में पुलिस ने मुख्य आरोपी को पकड़ने की तैयारी कर दी। सीआईए-2 ने मुख्य आरोपी विशाल के खिलाफ लुक आउट सकुर्लर (LOC) जारी किया है। विशाल के इंडिया आने पर पुलिस उसे काबू कर लेगी। फिलहाल आरोपी विशाल अमेरिका में रह रहा है। उधर, पुलिस शूटर्स को हथियार उपलब्ध करवाने वाले सप्लायर की तलाश कर रही है। पूछताछ में शूटर्स ने खुलासा किया कि जिला पलवल के होडल से उनको हथियार मिले थे। मामले में पुलिस विशाल के पिता जयकुमार निवासी हथीरा, शूटर्स और रेकी करने वाले समेत 6 लोगों को पकड़ चुकी है। दिल्ली से चुराई बाइक इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए विशाल और शूटर्स ने तगड़ी प्लानिंग की थी। वारदात के लिए सबसे पहले बाइक चुराई गई। दिल्ली के धर्मपुरा गांधी नगर के रहने वाले साहिल ने दिल्ली के लोनी इलाके से बाइक चुराई थी। वारदात के बाद उन्होंने बाइक को जला दिया था। पैसे देकर कराई हत्या विशाल ने इस काम के लिए सबको अलग-अलग पैसे दिए थे। हालांकि शूटर्स नितिन अमेरिका में बैठे विशाल का दोस्त है, लेकिन इस किलिंग के लिए 1 लाख रुपए एडवांस में उन तक पहुंचाए गए। इसके अलावा जिन लोगों ने रेकी की उनको भी पैसे दिए गए थे। एनकाउंटर में पकड़े शूटर्स सीआईए-2 ने 28 नवंबर को दोनों शूटर्स नितिन और साहिल को जीटी रोड पर झिरबड़ी गांव के पास शॉर्ट एनकाउंटर में पकड़ा था, जबकि NIT गेट के पास रहने वाले अनमोल ने सरेंडर किया था। दोनों को गोली लगी थी और 3 दिसंबर को अस्पताल से छुट्‌टी के बाद उनको गिरफ्तार किया गया। सिम तोड़ी, कपड़े जलाए रामबीर शर्मा को गोली मारने के बाद शूटर्स ने मोबाइल और सिम को तोड़कर फेंक दिया। साथ ही जिन कपड़ों को पहनकर किलिंग की गई, उनको भी जला दिया। शूटर्स की पहचान ना हो इसके लिए उन्होंने फेस पर मास्क और सिर पर टोपी डाल रखी थी। 15 नवंबर को मारी गोली नेताजी कॉलोनी के रहने वाले वीरेंद्र उर्फ गोल्डी ने पुलिस को बयान दिए थे कि 15 नवंबर की शाम को उसके पिता दुकान पर बैठे थे, जबकि वह ग्राहकों के साथ बिजी था। इसी दौरान 2 युवक दुकान में घुसे और उसके पिता को गोली मारकर अपने तीसरे साथी के साथ भाग गए। 2 दिन बाद उसके पिता की PGI चंडीगढ़ में मौत हो गई। 2 लड़कों ने की रेकी वारदात को अंजाम देने के लिए कृष्णा उर्फ गांधी निवासी शास्त्री नगर और चेतन नाथ निवासी चनार थल काॅलोनी ने रेकी की, जबकि अनमोल को बाइक चलाने की जिम्मेदारी दी गई। इस काम के लिए उनको पैसे दिए थे। इन दोनों को नितिन ने रेकी के लिए तैयार किया था। जयकुमार के महिला से संबंध रामबीर शर्मा के बेटे वीरेंद्र ने बताया था कि जयकुमार के उनके परिवार की एक महिला से 2001 से बातचीत थी। उनके परिवार ने दोनों को काफी समझाया, लेकिन जयकुमार नहीं माना। तब एक दिन उसके पिता और महिला के परिजनों ने जयकुमार की धुनाई कर दी थी। उसके बाद से आरोपी उसके पिता से रंजिश रखे हुए हैं। जयकुमार से 25 साल पुरानी रंजिश वीरेंद्र कुमार ने बताया कि PGI चंडीगढ़ में इलाज के दौरान पुलिस ने उसके पिता से बातचीत की थी। उन्होंने ही पुलिस को जयकुमार के साथ रंजिश की बात बताई थी। पुलिस ने उसके ताऊ से भी इस बात को कंफर्म किया था। विशाल ने अपने पिता की बेइज्जती का बदला लेने के लिए रामबीर शर्मा को गोली मरवाई। अलग-अलग बाइक का इस्तेमाल सीआईए-2 के इंचार्ज मोहन लाल ने बताया कि, अनमोल और जयकुमार से पूछताछ की गई है। शूटर्स ने घटना वाले दिन किसी और बाइक का इस्तेमाल किया था, जिसे दिल्ली से साहिल ने चुराया था। एनकाउंटर में उनसे पल्सर बाइक बरामद हुई। वारदात में इस्तेमाल चुराई गई बाइक को शूटर्स ने जला दिया था। पूरी प्लानिंग के साथ मर्डर किया इंचार्ज मोहन लाल ने बताया कि पूरी प्लानिंग के साथ रामबीर शर्मा की हत्या का प्लान बनाया गया था। वारदात के बाद बाइक और कपड़ों को जला दिया गया। साथ ही मोबाइल और सिम कार्ड तोड़ दिए, ताकि पुलिस को जयकुमार और उसकी फैमिली पर शक ना हो। लेकिन रामबीर शर्मा के जयकुमार से रंजिश की बात से पुलिस को लीड मिल गई। नितिन और साहिल पेशेवर आरोपी मोहन लाल ने बताया कि नितिन और साहिल पेशेवर बदमाश हैं। वे पैसे लेकर वारदात को अंजाम देते थे। 28 नवंबर को आरोपी जिला करनाल में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे। उनके खिलाफ करनाल व कुरुक्षेत्र में पहले भी कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने विशाल के खिलाफ LOC जारी कर दिया है।

दैनिक भास्कर 5 Dec 2025 9:34 am

उमरिया में व्यापारी 17-18 रुपए किलो में खरीद रहे धान:किसानों को 6 रुपए प्रति किलो का नुकसान; बोले- पैसों की जरूरत के लिए मजबूरी में बेच रहे

उमरिया जिले में 1 दिसंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू हो चुकी है। इसके बावजूद कई किसानों को बाजार में कम दामों पर धान बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है। इसका मुख्य कारण रजिस्ट्रेशन न होना बताया जा रहा है, जिससे वे सरकारी खरीद केंद्रों पर अपनी उपज नहीं बेच पा रहे हैं। स्थानीय व्यापारी किसानों से 17 से 18 रुपए प्रति किलो की दर पर धान खरीद रहे हैं। कुछ किसान यह भी बताते हैं कि उन्हें 16 रुपए प्रति किलो का भाव भी प्रस्तावित किया जा रहा है। इससे किसानों को प्रति किलो लगभग 6 रुपए का सीधा नुकसान हो रहा है, क्योंकि समर्थन मूल्य इससे काफी अधिक है। किसानों के बीच बढ़ती इस परेशानी को देखते हुए, रजिस्ट्रेशन से वंचित किसानों की समस्या पर प्रशासन के त्वरित हस्तक्षेप की मांग उठ रही है। किसान चाहते हैं कि सरकार ऐसे किसानों के लिए भी कोई समाधान निकाले। किसान बोले-“रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है, व्यापारी फायदा उठा रहा लालपुर के किसान प्रिंस ने बताया कि वे अधिया पर खेती करते हैं और रजिस्ट्रेशन न होने के कारण समर्थन मूल्य पर धान नहीं बेच पा रहे हैं। उन्होंने कहा, “रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है, इसलिए व्यापारी हमारी मजबूरी का फायदा उठा रहे हैं। वे 17-18 रुपए में धान खरीद रहे हैं, जिससे हमें 6 रुपए प्रति किलो का नुकसान हो रहा है। सरकार को बिना रजिस्ट्रेशन वाले किसानों पर भी ध्यान देना चाहिए।” उन्होंने यह भी बताया कि गेहूं के बीज और खाद के लिए पैसों की जरूरत होने के कारण उन्हें धान बेचना पड़ रहा है। किसानों का कहना पैसों की जरूरत के लिए मजबूरी में बेचे धान एक अन्य किसान राजेश ने भी अपनी समस्या साझा करते हुए बताया कि धान 17 या 18 रुपए से ज्यादा में नहीं बिक रही है। उन्होंने कहा, “मैंने भी पैसों की जरूरत के लिए धान बेची है। अब करें भी तो क्या करें।” इस स्थिति पर प्रभारी खाद्य अधिकारी रोहित सिंह ने कहा कि विभाग लगातार निगरानी कर रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि कहीं अनियमित स्टॉक या कम दामों में धान खरीद की जानकारी मिलती है, तो संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 5 Dec 2025 7:04 am

महिला उद्यमी संघ का व्यापार मेला आज से

बिलासपुर| महिला उद्यमी संघ द्वारा व्यापार मेला 2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह 5 दिसंबर से राघवेन्द्र राव सभा भवन में शुरू होगा। तीन दिवसीय यह मेला 7 दिसंबर तक चलेगा। मेले का उद्घाटन 5 दिसंबर को सुबह 11 बजे मुख्य अतिथि बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर पूजा विधानी करेंगी। मेले का प्रमुख उद्देश्य महिला उद्यमियों को मजबूत मंच प्रदान करना, स्थानीय उत्पादों का प्रचार-प्रसार करना तथा स्वयं सहायता समूहों को व्यापारिक अवसर उपलब्ध कराना है। आयोजकों के अनुसार इस वर्ष प्रतिभागियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और कई स्टॉल पहले ही बुक किए जा चुके हैं। मेले में कोसा साड़ियां, ज्वेलरी, हैंडीक्राफ्ट, हर्बल व ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स, फार्म फ्रेश उत्पाद, विभिन्न प्रकार की डिजाइनर साड़ियां, फैंसी बैग्स और स्वादिष्ट फूड स्टॉल मुख्य आकर्षण रहेंगे। साथ ही बच्चों और युवाओं के लिए भी विशेष गतिविधियों की व्यवस्था की गई है। महिला उद्यमी संघ ने कहा कि यह मेला स्थानीय व्यापार को प्रोत्साहित करेगा और महिलाओं के आत्मनिर्भरता अभियान को नई दिशा देगा।

दैनिक भास्कर 5 Dec 2025 4:53 am

राजस्थानी मूल के विभिन्न केन्द्रीय सेवा अधिकारियों को किया आमंत्रित:सीएम बोले- प्रदेश को निवेश का हब बनाने में प्रवासी की भूमिका अहम

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान आज विकास की नई ऊंचाइयां छू रहा है। राज्य सरकार आगामी 10 दिसम्बर को प्रवासी राजस्थानी दिवस का भव्य आयोजन करने जा रही है। शर्मा ने विभिन्न राज्यों में पदस्थापित राजस्थानी मूल के अखिल भारतीय एवं विभिन्न केन्द्रीय सेवा अधिकारियों को आगामी प्रवासी राजस्थानी दिवस में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान को निवेश का हब बनाने में इनकी अहम भूमिका है। इन अधिकारियों के अनुभव, सुझाव और संपर्क राज्य की प्रगति के लिए महत्वपूर्ण हैं। शर्मा गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विभिन्न राज्यों में पदस्थापित राजस्थानी मूल के अखिल भारतीय एवं विभिन्न केन्द्रीय सेवा अधिकारियों के साथ प्रवासी राजस्थानी दिवस के संबंध में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। 7 लाख करोड़ रुपए के एमओयू धरातल पर उतरे उन्होंने कहा कि गत वर्ष राज्य सरकार द्वारा राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन किया गया था। इस समिट में 35 लाख करोड़ रुपए के एमओयू किए गए थे, जिनमें से 7 लाख करोड़ रुपए के विभिन्न कार्यों की ग्राउंड ब्रेकिंग की जा चुकी है। शर्मा ने कहा कि प्रवासी राजस्थानियों ने मेहनत और उद्यमशीलता से विश्वपटल पर अपनी पहचान बनाई है।

दैनिक भास्कर 5 Dec 2025 4:00 am

मेरठ में 48.73 लाख रुपये की साइबर ठगी:ऑनलाइन निवेश, विदेशी सामान के नाम पर 3 लोग बने शिकार

मेरठ में साइबर ठगों का जाल तेजी से फैल रहा है, जिससे लोग अपनी गाढ़ी कमाई गंवा रहे हैं। लालच में फंसाकर ठग मीठी बातों, मोटे मुनाफे का झांसा और फर्जी विदेशी संपर्कों का इस्तेमाल कर रहे हैं। पुलिस और जागरूकता अभियानों के बावजूद स्थिति गंभीर बनी हुई है, और अब ठगों का निशाना शहरी के साथ-साथ ग्रामीण इलाके भी बन रहे हैं। बृहस्पतिवार को मेरठ साइबर क्राइम थाने में तीन बड़े मामले दर्ज किए गए। इन मामलों में एक महिला सहित तीन लोगों से कुल 48.73 लाख रुपये की ठगी की गई। सभी पीड़ितों को ऑनलाइन निवेश, विदेशी सामान भेजने और शेयर ट्रेडिंग में भारी मुनाफे का लालच देकर ठगा गया। पुलिस इन गिरोहों तक पहुंचने के लिए तकनीकी जांच कर रही है। पहला मामला टीपीनगर के शेखपुरा निवासी मोनी से जुड़ा है। प्लाट बेचने के बाद उनके खाते में 12 लाख रुपये थे। 7 नवंबर को उन्हें एक व्हाट्सऐप कॉल आया, जिसमें ठग ने खुद को इंग्लैंड निवासी बताकर विदेशी सामान भेजने का झांसा दिया। शुरुआत में मना करने के बावजूद, मोनी लालच में आ गईं और 19 नवंबर को बताए गए खाते में 11.55 लाख रुपये भेज दिए। सामान नहीं मिलने और ठग का नंबर बंद होने के बाद उन्होंने साइबर थाने में मामला दर्ज कराया। दूसरा मामला गढ़ रोड स्थित हसनपुर के कदीम निवासी सलाउद्दीन का है। उन्हें आकिब नामक युवक ने 'वेल्थऑनगो' ऐप से जोड़ा और आकर्षक निवेश योजनाएं बताईं। 8 जनवरी से 18 मार्च के बीच सलाउद्दीन और उनकी पत्नी के खातों से 18.55 लाख रुपये ट्रांसफर कराए गए। बाद में ग्रुप बंद कर दिया गया और सभी संबंधित नंबर स्विच ऑफ हो गए। पुलिस ने इस संबंध में भी रिपोर्ट दर्ज कर ली है। तीसरा मामला सरधना के कुलंजन निवासी संदीप कुमार से संबंधित है। एक व्यक्ति ने उन्हें शेयर बाजार में बड़ा मुनाफा दिलाने का वादा किया। आरोपी ने संदीप का डीमैट खाता खुलवाकर 20 से 28 मार्च के बीच उनके खाते से 18.63 लाख रुपये निकाल लिए। आरोपी और ऐप दोनों अचानक बंद हो गए, जिसके बाद संदीप ने साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 11:17 pm

गुडवर्क की दौड़ में बंथरा पुलिस का बड़ा फर्जीवाड़ा:सरिया व्यापारी को झूठे केस में फंसाया, 5 पुलिसकर्मियों पर FIR

लखनऊ में गुडवर्क दिखाने की चाह में बंथरा पुलिस ने जो खेल किया था, तीन साल बाद एंटी करप्शन की जांच ने उसकी पूरी परतें खोल दी हैं। सरिया व्यापारी को चोरी–जालसाजी के फर्जी केस में फंसाने का मामला सामने आने के बाद तत्कालीन इंस्पेक्टर समेत 5 पुलिसकर्मियों पर गंभीर धाराओं में FIR दर्ज हुई है। एंटी करप्शन के निरीक्षक नुरूल हुदा खान ने PGI थाने में यह रिपोर्ट दर्ज कराई। तीन साल की जांच में सामने आया पूरा खेल दिसंबर 2020 में बंथरा पुलिस ने व्यापारी विकास गुप्ता, डाला चालक दर्शन लाल और छह साथियों पर चोरी व जालसाजी का केस दर्ज किया था। 2022 में केस संदिग्ध लगा तो जांच एंटी करप्शन लखनऊ इकाई को दी गई। तीन साल की जांच में यह बातें सामने आई है कि पुलिस ने जानबूझकर झूठे साक्ष्य जुटाए गुडवर्क दिखाने के लिए मनगढ़ंत कहानी तैयार की कोर्ट में फर्जी दस्तावेज पेश किए। असली साक्ष्य छुपाए या गायब कर दिए जांच पूरी होने के बाद तत्कालीन इंस्पेक्टर प्रहलाद सिंह, एसएसआई दिनेश कुमार, एसआई संतोष कुमार, आलोक कुमार श्रीवास्तव और राजेश कुमार पर FIR कर दी गई है। आरोपित पुलिसकर्मी फिलहाल लखनऊ रिजर्व लाइन और बहराइच में तैनात हैं। क्या था पूरा मामला? 31 दिसंबर 2020 की रात दरोगा संतोष कुमार ने दावा किया था कि जनाबगंज बाबा ढाबा के पास एक हाते में चोरी की सरिया का सौदा हो रहा है। इसी गुडवर्क के नाम पर व्यापारी विकास गुप्ता और डाला चालक दर्शन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। छह अन्य लोगों को फरार दिखा दिया गया। पुलिस का आरोप था कि हाफ-डाला में चोरी की सरिया मिली और विकास दर्शन ने कबूल किया कि उन्होंने यह सरिया फरार साथियों से खरीदी थी। जब विकास की जेब से विशाल आयरन स्टोर की रसीद मिली तो पुलिस ने कहानी गढ़ दी कि वह चोरी की सरिया सस्ते में खरीदकर अपनी दुकान पर महंगे दामों में बेचता है। इसी आधार पर छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। अगले दिन पुलिस ने इसे बड़ा गुडवर्क बताकर अधिकारियों से शाबाशी भी बटोरी। अब खुला सच पूरा गुडवर्क था फर्जी एंटी करप्शन की जांच ने साबित कर दिया कि पूरा मामला पुलिस की बनाई कहानी थी। व्यापारी को झूठे केस में फंसाया गया और जो गुडवर्क बताया गया था, वह पूरी तरह फर्जी निकला।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 9:32 pm

पंजाब CM मान मिशन इन्वेस्टमेंट के लिए जापान में:2 दिन में 900 करोड़ के MOU, आईची स्टील निवेश बढ़ाएगी

पंजाब सीएम मिशन इन्वेस्टमेंट के तहत दस दिन के टूर पर अपनी टीम के साथ जापान गए हैं। विजिट के तीसरे दिन उनकी कई नामी कंपनियों से मीटिंग हुई, जिसमें कंपनियों ने 500 करोड़ रुपए के निवेश का फैसला लिया है। मशहूर स्टील कंपनी आइची स्टील ने पंजाब में वर्धमान स्पेशल स्टील्स के साथ अपना काम और बढ़ाने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री की मौजूदगी में आइची स्टील और वर्धमान स्पेशल स्टील्स ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पंजाब के लिए बहुत बड़ा और खुशी वाला दिन है, क्योंकि टोयोटा की स्टील कंपनी आइची स्टील अब पंजाब में और निवेश करना चाहती है। आइची कंपनी की वर्धमान में पहले से ही करीब 24.9% हिस्सेदारी है, और यह साझेदारी भारत और जापान के बीच मजबूत संबंधों का एक अच्छा उदाहरण है। 13 से 15 को प्रोग्रेसिव पंजाब सम्मेलन सीएम ने आइची स्टील को 13–15 मार्च 2026 को मोहाली स्थित ISB में होने वाले प्रोग्रेसिव पंजाब निवेशक सम्मेलन 2026 में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया। इस सम्मेलन में देश-विदेश की बड़ी कंपनियों को एक मंच पर लाकर नए निवेश और सा झेदारी के अवसर दिए जाएंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि जापान से भी बड़े स्तर पर निवेशक यहां आएंगे। अब दो दिनों में क्या किया, दो प्वाइंटों में जाने 1. यात्रा के दूसरे दिन 3 दिसंबर को पंजाब में उद्योग बढ़ाने के लिए जापान की कंपनी टॉप स्पेशलिटी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड (TSF) ने सरकार के साथ एक समझौता किया। कंपनी अपनी फैक्ट्री बढ़ाने के लिए 400 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। 2. 2 दिसंबर को CM भगवंत सिंह मान ने जापान दौरे पर बड़े उद्योगपतियों को राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने JBIC, Yamaha, Honda और अन्य कंपनियों से मुलाकात की। जापानी कंपनियों ने पंजाब में निवेश में गहरी रुचि दिखाई। इस निवेश से रोजगार और उद्योग दोनों को बढ़ावा मिलेगा। टोक्यो पार्क में श्रद्धांजलि दी।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 7:15 pm

गोगुंदा में कपड़ा व्यापारी से ठगी:फर्जी UPI स्क्रीनशॉट दिखाकर बदमाश फरार, CCTV में कैद हुई वारदात, 20,500 रुपए के 10 जोड़ी कपड़े खरीदे थे

उदयपुर जिले के गोगुंदा कस्बे में कपड़ा व्यापारी से डिजिटल पेमेंट के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बदमाश ने फर्जी यूपीआई स्क्रीनशॉट दिखाकर 18,500 रुपए की ठगी की है। गोगुंदा के मुख्य बाजार स्थित श्री नाकोड़ा कलेक्शन एंड टेलर्स के संचालक इंद्रलाल टेलर ने बताया कि एक युवक ग्राहक बनकर उनकी दुकान पर आया। उसने 20,500 रुपए के 10 जोड़ी कपड़े खरीदे। युवक ने 2,000 रुपए नकद दिए और शेष 18,500 रुपए फोन-पे के माध्यम से भुगतान करने का दावा किया। उसने भुगतान का एक नकली स्क्रीनशॉट दिखाया और सर्वर डाउन होने के कारण मैसेज न आने का बहाना बनाया। इंद्रलाल टेलर उस समय अन्य ग्राहकों को संभालने में व्यस्त थे, इसलिए उन्हें युवक पर संदेह नहीं हुआ। लगभग एक घंटे बाद जब उनके खाते में राशि जमा नहीं हुई, तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ। व्यापारी ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें दो युवक बाइक पर सवार होकर दुकान से निकलते हुए दिखाई दिए। इन फुटेज को सोशल मीडिया पर भी प्रसारित किया गया है। पीड़ित इंद्रलाल टेलर ने गोगुंदा थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने बुलेट बाइक के नंबर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने आम जनता और व्यापारियों से अपील की है कि वे डिजिटल पेमेंट के स्क्रीनशॉट पर तुरंत भरोसा न करें। ग्राहकों को तभी जाने दें जब राशि उनके खाते में सफलतापूर्वक क्रेडिट हो जाए।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 6:52 pm

भदोही में कार्पेट एक्सपोर्टर्स मीट का आयोजन:बैंक अधिकारियों ने निर्यातकों को दी व्यापार संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी

भदोही के मर्यादपट्टी स्थित कालीन भवन के एकमा सभागार में गुरुवार को कार्पेट एक्सपोर्टर्स मीट का आयोजन किया गया। बैंक ऑफ महाराष्ट्र की भदोही शाखा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में ऑल इंडिया कार्पेट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (एकमा) के मानद सचिव पीयूष बरनवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि पीयूष बरनवाल ने कालीन उद्योग और उसके निर्यात की संभावनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने निर्यातकों को वैश्विक बाजार में अवसरों और चुनौतियों के बारे में जानकारी दी। बैंक अधिकारियों ने निर्यातकों को बैंक फाइनेंस, फॉरेक्स एक्सचेंज और विभिन्न विदेशी मुद्राओं जैसे चीनी युआन (CNY) और अरब अमीरात दिरहम (AED) में लेनदेन के तरीकों पर विस्तृत जानकारी दी। नास्ट्रो अकाउंट और अन्य बैंकिंग योजनाओं पर भी विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान, बैंक अधिकारियों ने उपस्थित निर्यातकों से सीधा संवाद किया और उनके व्यापारिक हितों से संबंधित प्रश्नों के उत्तर दिए। बैंक ने अपनी सेवाओं के माध्यम से निर्यातकों को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। कार्यशाला में बैंक के जोनल हेड वाराणसी कमल ठाकुर, सीपीसी हेड सूरज सिंह, शाखा प्रबंधक भदोही सुशील कुमार, और कालीन निर्यातक हाजी इश्तियाक खां अच्छू, आरके बोथरा, साजिद अली अंसारी, अरशद अंसारी, मनोज कुमार मौर्य, अब्दुल करीम, आसिफ अनीस खां व असद अली सहित कई प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता बैंक के डीजीएम अभिषेक चौबे ने की।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 6:19 pm

नोएडा में इंजीनियर से 12 करोड़ की साइबर ठगी:लड़की नाम से व्हाट्सएप मैसेज के जरिए किया फर्जी निवेश, साइबर क्राइम ने शुरू की जांच

नोएडा में अब तक का सबसे बड़ा साइबर फ्रॉड सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति से लगभग 12 करोड़ रुपए की ठगी की गई है। सेक्टर-47 निवासी इंद्रपाल चौहान, जो एक इंजीनियर कंसल्टेंट हैं, इस ठगी का शिकार हुए हैं। ठगी की शुरुआत अक्टूबर में हुई। इंद्रपाल के व्हाट्सएप पर 'क्यारा शर्मा' नाम की एक प्रोफाइल से मैसेज आया। इस महिला ने बातचीत शुरू की और इंद्रपाल को निवेश के लिए उकसाया। इंद्रपाल पहले से ही विभिन्न कंपनियों में निवेश करने का काम करते हैं। उस युवती ने निवेश के नाम पर इंद्रपाल को 'SUNDARAN AMC-STAY Positive' और '111 SUNDARAN AMC-INFINITE Possibilities' नामक दो व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा। इन ग्रुप्स में नकली प्रॉफिट के स्क्रीनशॉट दिखाकर उन्हें यह विश्वास दिलाया गया कि यह एक प्रमाणित शेयर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है। शुरुआत में पीड़ित ने 50 हजार रुपए का निवेश किया। ठगों ने उन्हें 9 लाख रुपए का प्रॉफिट आसानी से निकालने दिया, जिससे उनका भरोसा बढ़ गया। इसके बाद, 17 दिनों में 9 ट्रांजैक्शन के माध्यम से कुल 11 करोड़ 99 लाख 50 हजार रुपए कई खातों में ट्रांसफर करवा दिए गए। बाद में, ठगों ने 'EXATO TECHNOLOGIES LTD' के आईपीओ में निवेश के नाम पर उनसे 17 करोड़ रुपए और मांगे। तब पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। इसके बाद पीड़ित ने तत्काल थाना साइबर क्राइम सेक्टर-36 में एफआईआर दर्ज कराई। साइबर थाना पुलिस इस लगभग 12 करोड़ रुपए की ठगी के मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस खातों के विवरण के साथ राशि को फ्रीज कराने का प्रयास कर रही है। एडीसीपी साइबर शैव्या गोयल ने बताया कि एक व्यक्ति के साथ निवेश के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। फिलहाल इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना में जो भी बैंक खाते शामिल पाए गए हैं, उन्हें फ्रीज कर दिया गया है और जल्द ही संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 6:12 pm

सोनीपत की दीनबंधु छोटू राम यूनिवर्सिटी में वर्कशॉप:युवा-उद्यमिता, नवाचार और स्टार्टअप पर चर्चा; विशेषज्ञों ने सांझा किए रोडमैप

सोनीपत जिले के दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल में विकसित भारत 2047 के संकल्प को साकार करने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का फोकस युवाओं में नवाचार, स्टार्टअप कल्चर और तकनीकी उत्कृष्टता को बढ़ावा देना रहा। कार्यक्रम में देशभर से आए विशेषज्ञों ने स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत बनाने के लिए सुझाव दिए और इन्कयूबेशन सेंटर की भूमिका को भविष्य के भारत के लिए महत्वपूर्ण बताया। स्टार्टअप कल्चर से भारत का सपना साकार कार्यशाला में वीसी प्रो. प्रकाश सिंह ने कहा कि भारत को एक समृद्ध और आत्मनिर्भर राष्ट्र के रूप में स्थापित करने के लिए स्टार्टअप संस्कृति का विकास अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने स्पष्ट किया कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य “मेक इन इंडिया” के तहत नवाचारों को उद्योग स्तर तक पहुंचाना है, ताकि युवा अपने विचारों को व्यवसाय में बदलकर रोजगार सृजित कर सकें। इन्कयूबेशन सेंटर बनेगा नवाचार और उद्यमिता का आधार इस कार्यशाला का मुख्य आकर्षण विश्वविद्यालय में स्थापित इन्कयूबेशन सेंटर रहा। विशेषज्ञों ने बताया कि यह सेंटर विद्यार्थियों को स्टार्टअप शुरू करने, संसाधन प्राप्त करने, मार्गदर्शन लेने और नेटवर्किंग के अवसर प्रदान करेगा। कुलगुरु प्रो. सिंह ने इसे विश्वविद्यालय और पूरे क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक कदम बताया, जो युवाओं को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में प्रेरित करेगा। विशेषज्ञों ने सांझा की नवाचार रणनीतियां कार्यशाला में देशभर के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों से जुड़े विशेषज्ञ शामिल हुए। इनमें प्रो. अभिषेक टंडन, प्रो. अनिल कुमार, प्रो. विक्रम सिंह, प्रो. गिरीश कुमार के साथ इन्कयूबेशन सेंटर के निदेशक प्रो. अमित गर्ग और टीम के अन्य सदस्य शामिल थे। सभी ने मिलकर स्टार्टअप को बढ़ावा देने, नवाचार को दिशा देने और युवाओं के लिए अवसरों को बढ़ाने पर विस्तृत चर्चा की। स्टार्टअप इकोसिस्टम की अहम भूमिका वीसी प्रो. सिंह ने कहा कि समृद्ध स्टार्टअप इकोसिस्टम से न केवल आर्थिक वृद्धि होती है, बल्कि भारत तकनीकी और नवाचार के क्षेत्र में विश्व नेता भी बन सकता है। उन्होंने कहा कि भारत का भविष्य युवाओं पर निर्भर है और सही दिशा मिलने पर हर युवा एक सफल उद्यमी बनने की क्षमता रखता है। समुदाय को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में संकल्प कुलगुरु प्रो. सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय का लक्ष्य केवल छात्रों को अवसर उपलब्ध कराना नहीं, बल्कि आसपास के पूरे समुदाय को स्टार्टअप संस्कृति से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत 2047 के सपने को पूरा करने में नवाचार, स्टार्टअप और तकनीक तीनों की निर्णायक भूमिका होगी। युवाओं की क्षमता पर भरोसा कार्यशाला के समापन पर कुलगुरु प्रो. Singh ने कहा कि यह आयोजन विश्वविद्यालय की विकसित भारत 2047 के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भारत के युवा अपनी मेहनत और रचनात्मकता से दुनिया में बदलाव लाने की क्षमता रखते हैं और इन्कयूबेशन सेंटर इस दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 3:37 pm

व्यापारी नेता रवीन्द्र त्रिपाठी ने ऊर्जा मंत्री से की मुलाकात:प्रदेश व सुल्तानपुर की विद्युत समस्याओं पर सौंपा मांग पत्र

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व में एक व्यापारी प्रतिनिधिमंडल ने ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा से मुलाकात की। इस दौरान उन्हें प्रदेश और सुल्तानपुर जनपद की विद्युत समस्याओं से संबंधित एक विस्तृत मांग पत्र सौंपा गया। मांग पत्र में रवीन्द्र त्रिपाठी ने विद्युत विभाग द्वारा देनदार उपभोक्ताओं को मूलधन पर 25%और ब्याज पर 100%छूट देने के निर्णय की सराहना की। उन्होंने इस राहतकारी कदम के लिए मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री का आभार व्यक्त किया। त्रिपाठी ने अनुरोध किया कि यह छूट वर्तमान में केवल 2 किलोवाट तक के सिंगल-फेज कनेक्शन पर लागू है। उन्होंने इसे बढ़ाकर 4 किलोवाट सिंगल-फेज उपभोक्ताओं तक करने की मांग की, क्योंकि बड़ी संख्या में घरेलू उपभोक्ता और छोटे व्यापारी इस श्रेणी में आते हैं। सुल्तानपुर की विद्युत व्यवस्था पर ध्यान दिलाते हुए त्रिपाठी ने पयागीपुर स्थित 35 एमबीए क्षमता वाले टीपी नगर पावर हाउस को दो स्वतंत्र पावर हाउस—टीपी नगर फर्स्ट और टीपी नगर सेकंड—में विभाजित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि बढ़ते लोड के कारण यह आवश्यक है, जिससे कर्मचारियों की संख्या बढ़ेगी और विद्युत प्रबंधन सुचारु होगा। इसके अतिरिक्त, उन्होंने औद्योगिक प्रतिष्ठानों को बिजली आपूर्ति करने वाली लाइनों की विशेष निगरानी सुनिश्चित करने की मांग की, ताकि विद्युत आपूर्ति में न्यूनतम बाधा आए। प्रदेश महामंत्री ने 33 केवीए लाइनों को डबल सर्किट में बदलने पर भी जोर दिया। उन्होंने सुझाव दिया कि लगभग 30 किलोमीटर लंबे फीडरों को दो भागों में (15-15 किलोमीटर) विभाजित किया जाए, जिससे ट्रिपिंग की घटनाओं में कमी आएगी। पैनलों की त्वरित मरम्मत और आवश्यकतानुसार नए पैनलों की स्थापना की मांग भी की गई। ऊर्जा मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा ने प्रतिनिधिमंडल द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों पर तत्काल संज्ञान लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। प्रतिनिधिमंडल में उन्नाव जिलाध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव, अमेठी जिलाध्यक्ष सियाराम गुप्ता, अयोध्या से शिवा सेठ तथा सुल्तानपुर जिला कोषाध्यक्ष राकेश अग्रहरि सम्मिलित रहे।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 2:39 pm

गाजियाबाद में सर्राफा व्यापारी की चाकू से गोदकर हत्या:दुकान खोलते आरोपी ने वार किया, फायरिंग की; लोगों ने पकड़ा

गाजियाबाद में सर्राफा व्यापारी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। दुकान खोलते समय आरोपी ने व्यापारी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमलावर ने तमंचे से फायरिंग भी की, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। गोविंदपुरी कॉलोनी के रहने वाले गिरधारी लाल की मेन मार्केट में 'गिरधारी लाल एंड सन ज्वेलर्स' के नाम से दुकान है। गुरुवार सुबह करीब सवा नौ बजे वह अपनी दुकान का शटर उठा रहे थे। इसी दौरान पैदल आए एक युवक ने उन पर अचानक चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। आरोपी ने तमंचे से फायरिंग भी की। वह दूसरी गोली चलाने वाला था, तभी आसपास मौजूद लोगों ने उसे दबोच लिया। व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर प्रदर्शन शुरू किया लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई की और उसे पुलिस को सौंप दिया। परिजनों ने घायल व्यापारी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। स घटना के विरोध में स्थानीय व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी और एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना मौके पर पहुंचे। पुलिस हत्या के कारणों और आरोपी के बारे में विस्तृत जांच कर रही है। खबर लगातार अपडेट की जा रही है......

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 10:29 am

साइबर फ्रॉड…व्यापारी-आमजन के बैंक खाते हो रहे सीज:ठगी से जुड़ी रकम आते ही पुलिस कर रही अकाउंट बंद;पीड़िता काट रहे बैंक-थाने-कोर्ट के चक्कर

देशभर में बढ़ते साइबर फ्रॉड के मामलों ने लोगों की नींद उड़ा दी है। ठगी करने वाले अपनी डिजिटल चालों से लोगों को चूना लगा ही रहे हैं, लेकिन सबसे अधिक परेशानी उन लोगों को हो रही है, जिनके बैंक खातों में ठगी की राशि ट्रांसफर हो रही है। हालात यह है कि ठगी से जुड़ी रकम किसी भी खाते में आते ही पुलिस उस बैंक खाते को सीधे सीज कर रही है। भले ही राशि जानबूझकर आई हो या ठगों की धोखाधड़ी से पहुंची हो। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के थानों और साइबर सेल में ऐसे 50 से अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं। पीड़ितों में व्यापारी, आम आदमी और नौकरी पेशा वाले शामिल है। पढ़ें किस तरह से राजधानी के पीड़ित लगा रहे बैंक, थाने और कोर्ट के चक्कर इस रिपोर्ट में… केस- 1 साइबर सेल से मेल आने के बाद अकाउंट हुआ बंद न्यू राजेंद्र नगर में रहने वाली कारोबारी (बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर) दिव्या ने बताया कि उनका सिविल लाइन स्थित ICICI बैंक में अकाउंट है। उन्होंने कहा कि खाते से ट्रांजैक्शन एक साल पहले बंद हो गया था। जब मैंने बैंक जाकर जानकारी ली। मैनेजर ने बताया कि साइबर सेल से मेल आने के बाद आपका अकाउंट बंद कर दिया गया है। किस जिले की साइबर सेल से मेल आया था, यह जानकारी भी बैंक मैनेजर नहीं दे सके। मैंने पुलिस से मदद मांगी, लेकिन वहां से भी कोई सहायता नहीं मिली। इसके बाद मैंने न्यायालय में आवेदन लगाया है। अकाउंट पिछले एक साल से बंद है। जबकि इसी अकाउंट से मेरी किस्त कटती है। एक साल से मुझे पेनल्टी देकर किस्त भरनी पड़ रही है। अकाउंट में मौजूद पैसा ब्लॉक है और अभी तक किसी भी प्रकार का समाधान नहीं मिल पाया है। केस- 2 सैलरी अकाउंट बंद कर दिया, अब पैसा भी नहीं निकल रहा कोतवाली इलाके में रहने वाली मिक्की (परिवर्तित नाम) ने बताया कि वह प्राइवेट जॉब करती हैं। उन्होंने कहा कि मेरा सैलरी अकाउंट है। मेरे में मोबाइल में कल (2 दिसंबर) मैसेज आया कि अकाउंट ब्लाक हो गया है। मैंने बैंक से पता किया तो उन्होंने बताया कि 11 हजार रुपए का एमाउंट सस्पेक्टेड है। बैंक ने बिना मेरी इजाजत इस एमाउंट को अकांउट से ब्लॉक कर दिया। एमाउंट कम होने पर ट्रांजैक्शन रुका है। सस्पेक्टेड एमाउंट कहां से आया? इसकी जानकारी बैंक ने दी है, लेकिन राहत कैसे मिलेगी? ये जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। मेरे अकाउंट में मेरे परिजनों ने पैसे दिए थे, अब इस पैसे को मैं निकाल नहीं पा रही हूं। केस- 3 21 हजार एमाउंट के लिए 20 लाख से ज्यादा फंसे इसी तरह गंज इलाके में तुषार (परिवर्तित नाम) ने बताया कि उनका एक गारमेंट शॉप है। उन्होंने कहा कि रोजाना ग्राहक फोनपे और पेटीएम के माध्यम से भुगतान करते हैं, लेकिन पिछले पांच महीनों से मेरा बैंक अकाउंट ब्लॉक है। लगातार बैंक के चक्कर लगा रहा हूं, पर वे स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहे हैं। बैंक कर्मचारियों का कहना है कि 21 हजार का एमाउंट सस्पेक्टेड मेरे खाते में आया था, जिसके बाद पुलिस की ओर से मेल भेजे जाने पर खाता सीज कर दिया गया है। लेकिन किस पुलिस विभाग ने मेल भेजा है, यह जानकारी भी नहीं दी जा रही। 21 हजार के कारण मेरे 20 लाख रुपए से अधिक फंस गए हैं। 50 से अधिक खाते संदिग्ध राशि के नाम पर ब्लॉक यह महज तीन मामला नहीं है। राजधानी रायपुर में ऐसे 50 से अधिक पीड़ित हैं, जिनके खातों में सिर्फ 2 हजार से 20 हजार रुपए तक संदिग्ध राशि आने पर बैंक ने बिना पूछे उनका अकाउंट बंद कर दिया। अकाउंट ब्लॉक होने से ये सभी लोग गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। अपने खाते खुलवाने के लिए पीड़ितों ने बैंक, पुलिस और कोर्ट के चक्कर लगाए, लेकिन अभी तक किसी को समाधान नहीं मिला है। कई लोग परिचितों से उधारी, तो कई बाजार से ब्याज पर पैसा लेकर अपना कारोबार और घर चला रहे हैं। अकाउंट बंद होने से उनकी किस्तें कट नहीं पा रही हैं, जिसके कारण पेनल्टी लग रही है और उनका सिविल स्कोर भी खराब हो रहा है। साइबर ठगी का दायरा बढ़ा, लेकिन भुगत रहे निर्दोष साइबर ठगों के बढ़ते जाल का असर अब सिर्फ पीड़ित तक सीमित नहीं है, बल्कि उन लोगों तक पहुंच गया है। जिनके खाते को ठग “पास-थ्रू” की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। कानूनी प्रक्रिया लंबी है और जमानत-सेटलमेंट ने इसे महंगा बना दिया है। लोग इंतजार कर रहे हैं कि सिस्टम ऐसा बने, जिससे निर्दोषों को कम से कम परेशानी हो। पढ़िए इस केस में एडवोकेट का क्या कहना है? रायपुर के एडवोकेट विपिन अग्रवाल ने लीन एमाउंट और अकाउंट सीज होने के केसों में बताया कि ठगी का एमाउंट घूमकर लोगों के अकाउंट में आ रहा है। इस राशि के आने पर अकाउंट से राशि को लीन (जब्त) किया जा रहा है। इसके साथ ही कई केसों में उपभोक्ताओं के अकाउंट को सीज भी कर दिया जा रहा है। यह प्रक्रिया नियमानुसार नहीं है। कई मामलों में न्यायालय की ओर से निर्देश दिए गए है कि राशि को लीन किया जाए। लेकिन संपूर्ण खाते को ब्लॉक नहीं कराया जा सकता है। अकाउंट सीज करने के लिए न्यायालय के परमिशन की आवश्यकता होती है। न्यायालय की अनुमति के बिना किसी भी बैंक अकाउंट को सीज या फ्रीज नहीं किया जा सकता है। ......................................................... साइबर फ्रॉड से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें रायपुर में रिटायर्ड पुलिस से साइबर फ्रॉड: योनो SBI एप अपडेट के बहाने फोन हैक; महिला को चालान पटाने के बहाने बनाया शिकार रायपुर में एक रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर के साथ साइबर फ्रॉड हुआ है। ठग ने योनो SBI ऐप अपडेट करने के बहाने लिंक भेज कर फोन हैक कर लिया। फिर इंस्पेक्टर के अकाउंट से पैसे पार कर लिए। इसी तरह एक महिला भी साइबर फ्रॉड का शिकार हुई है। उसके व्हाट्सएप पर चालान का मैसेज आया। उसने लिंक क्लिक किया तो मोबाइल हैक हो गया। दोनों मामलों में ठगों ने करीब 6 लाख रुपए पार कर लिए है। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 8:46 am

बंबाखाना व्यापारिक संघ के चुनाव में शर्मा अध्यक्ष जैन सचिव निर्वाचित

उज्जैन | शहर के व्यस्ततम व्यवसायिक क्षेत्र बंबाखाना व्यापारिक संघ के तीन वर्षीय चुनाव हुए। इसमें अध्यक्ष वरुण शर्मा, सभापति अशोक माहेश्वरी, महासचिव कपिल कटारिया, उपाध्यक्ष विमल चौरड़िया, माधव दांतवानी, मनोज आलवानी, सचिव मुकेश जैन, कोषाध्यक्ष विजय पाटोदी, सह सचिव बाबूलाल नामदेव, प्रवक्ता हेमंत पावेचा निर्वाचित हुए। संरक्षक बबलू यादव और रवि राय को बनाया गया।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 5:13 am

भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ में रमन अग्रवाल को प्रदेश सह-संयोजक की जिम्मेदारी

भास्कर न्यूज | रामानुजगंज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ में रामानुजगंज नगर पालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल को प्रदेश सह-संयोजक नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति के बाद क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं व व्यापार जगत में उत्साह का माहौल है। रमन अग्रवाल पिछले तीन दशकों से भाजपा से जुड़े हुए हैं। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से की थी, जहां वे महाविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष रहे। संगठनात्मक क्षमता को देखते हुए उन्हें युवा मोर्चा में विभिन्न दायित्व सौंपे गए और सिर्फ 22 साल की आयु में भाजपा मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया। साल 2004 में जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित होने के बाद वे दो बार नगर पंचायत रामानुजगंज के अध्यक्ष रहे और वर्तमान में नगर पालिका अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। अपने निर्वाचित कार्यकालों में उन्होंने क्षेत्र में कई विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के साथ ही पार्टी संगठन को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। प्रदेश सह-संयोजक नियुक्ति से पूर्व वे भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ में सरगुजा संभाग प्रभारी व जशपुर विधानसभा प्रभारी के रूप में कार्य कर रहे थे। नई जिम्मेदारी मिलने पर उन्होंने प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार जताते हुए कहा कि वे पार्टी द्वारा जताए गए विश्वास पर खरा उतरने पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रदेश के व्यापारियों की समस्याओं के समाधान और उनके हितों की रक्षा के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे और संगठन की मजबूती के लिए लगातार कार्य करते रहेंगे।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 4:20 am

व्यापारी प्रकोष्ठ में प्रदेश सहसंयोजक बने दीपक

भास्कर न्यूज | कांकेर भारतीय जनता पार्टी ने दीपक खटवानी को भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति से उत्साहित कार्यकर्ताओं ने शहर के पुराने बस स्टैंड में आतिशबाजी की तथा फूलमाला से स्वागत करते मिठाई वितरण किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष महेश जैन ने कहा हर्ष और सम्मान की बात है कि जिले से भाजपा के जिला प्रवक्ता दीपक खटवानी को भाजपा के प्रदेश व्यवसायी प्रकोष्ठ में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। वे अपनी नई जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाएंगे। भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक पद में नियुक्ति पर दीपक खटवानी ने कहा प्रदेश नेतृत्व ने मुझ पर भरोसा जताते जो दायित्व दिया है उस पर खरा उतरने प्रयास करूंगा। भाजपा संगठन में विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठ, संगठन और विभिन्न वर्गों के बीच सेतु का काम करता है। भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ के माध्यम से जिले सहित विभिन्न जगहों के व्यवसायियों की समस्या व उनकी बातों को संगठन तक पहुंचाने का काम करूंगा व समाधान हेतु कार्य करूंगा। सम्मान कार्यक्रम में भाजपा नेता मेघराज मंगलानी, हलधर साहू, टेकेश्वर जैन, बृजेश चौहान, अशोक वलेचा, दिलीप जायसवाल, रवि तिवारी, अरविंद जैन, बृजमोहन तिवारी, अरुण कौशिक, उत्तम जैन, उत्तम यादव, गिरधर यादव, राकेश शर्मा, रूपेश्वर ठाकुर, धनेंद्र ठाकुर, तनुज ठाकुर, हर्ष गजबीए, जतिन अठभेया, विकास अंभोरे, योगेश साहू, मीरा सलाम, मंजू सारथी, डॉ ईश्वर सिन्हा, ईश्वर नाग, टिकेंद्र दुग्गा, बब्बू खटवानी, मोंटी खटवानी, विजय लखवानी, सपन श्रीवास्तव, अनूप शर्मा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 4:20 am

व्यावसायिक क्षेत्रों को सुरक्षित और व्यापार-अनुकूल बनाया जाए : चैंबर

रांची सहित प्रदेश के सभी जिलों के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्रों को सुरक्षित, व्यवस्थित और व्यापार-अनुकूल बनाया जाए, ताकि शहर और जिलों की सकारात्मक छवि और मजबूत हो। ये बातें चैंबर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने बुधवार को झारखंड चैंबर की पुलिस–व्यवसायी समन्वय समिति की बैठक में कही। डेली मार्केट थाना परिसर में हुई बैठक में थाना प्रभारी रवि कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर पवन कुमार सहित समेत अन्य व्यवसायी मौजूद थे। इसका उद्देश्य पुलिस और व्यवसायी वर्ग के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना और क्षेत्र की विधि-व्यवस्था से संबंधित समस्याओं और सुझावों पर चर्चा करना था। बैठक में मेन रोड की विभिन्न गलियों जैसे ओसीसी कंपाउंड, एसएन गांगुली रोड, विष्णु गली और लालजी हिरजी रोड में ठेले-खोमचों और ई-रिक्शा के कारण उत्पन्न जाम की समस्या पर चर्चा की गई। थाना प्रभारी ने आवश्यक संसाधनों की कमी का मुद्दा भी रखा, जिस पर चैंबर अध्यक्ष ने डीजीपी से चर्चा करने की बात कही। लॉ एंड ऑर्डर उप समिति के चेयरमैन मुकेश अग्रवाल कहा कि पुलिस, नगर निगम और व्यवसायी समाज तीनों का बेहतर तालमेल आवश्यक है। मेन रोड में पार्किंग की समस्या का उठाया मुद्दा व्यापारियों ने कहा कि मेन रोड में ग्राहकों और दुकानदारों दोनों के लिए पार्किंग की कठिनाई दिन प्रतिदिन बढ़ रही है, क्योंकि पार्किंग स्थल पर ठेले कब्जा जमा लेते हैं। यह सुझाव दिया गया कि एक सार्वजनिक साइनेज लगाया जाए, ताकि ट्रैफिक बाधित होने की स्थिति में संबंधित नंबरों पर सूचना भेजी जा सके। सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग डेली मार्केट थाना द्वारा मेंटेन की जाए, ताकि संदिग्ध गतिविधियों की पहचान में मदद मिल सके, जिस पर थाना प्रभारी ने सहमति जताई। रात में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने का सुझाव दिया गया। बैठक में अनीश बुधिया, प्रदीप जैन, पूनम आनंद, प्रेम मित्तल और बिनोद टेकरीवाल ने भी अपने विचार साझा किए। कट बंद से होने वाली असुविधाओं से कराया अवगत शहर के बीच स्थित इस थाना में टाइगर मोबाइल, महिला बल और एक पीसीआर वैन की उपलब्धता अनिवार्य है। थाना प्रभारी द्वारा दुकानों के बाहर नशेड़ियों के जमावड़े पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया। वेंडरों के साथ अलग से बैठक, डेली मार्केट दुकानदार संघ के व्यापारियों ने कट बंद होने से होने वाली असुविधाओं के बारे में बताया। गुरुद्वारा के पास रविवार को लगने वाले मार्केट से उत्पन्न जाम की समस्या से अवगत कराया। मेन रोड, हनुमान मंदिर के पास लगने वाले जाम की समस्या के समाधान के लिए मंदिर समिति तत्पर है। ट्रैफिक पुलिस के साथ बैठक कर समाधान निकाला जा सकता है। थाना प्रभारी ने स्थल का जायजा लिया और हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 4:05 am

मंडी व्यापारियों ने विधायक से की मुलाकात, सरकार से उपभोक्ता प्रभार हटाने की रखी मांग

ऑयल एंड सीड्स मर्चेंट्स एसोसिएशन उदयपुर के प्रतिनिधि मंडल ने नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ से मुलाकात कर अगस्त 2025 में राज्य सरकार द्वारा कृषि उपज मंडी में बिकने वाले उत्पादों पर लगाए गए उपयोक्ता प्रभार (यूजर चार्ज) को हटाने की मांग रखी। मुलाकात के दौरान मेवाड़ ने एसोसिएशन पदाधिकारियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और मंडी से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। व्यापारियों ने बताया कि पड़ोसी राज्यों की तुलना में राजस्थान में अधिक मंडी कर लगने से व्यापार प्रभावित हो रहा है। मेवाड़ ने तुरंत राज्य के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उपयोक्ता प्रभार से उत्पन्न समस्याओं और व्यापारियों के सुझावों से अवगत कराया। उन्होंने आश्वस्त किया कि व्यापार को राहत दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। प्रतिनिधि मंडल में एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक कोठारी, उपाध्यक्ष अर्जुन जैन, सचिव अनिल जैन, कोषाध्यक्ष चिराग बंसल, तथा सदस्य सूर्यप्रकाश अग्रवाल और रविंद्र मोटवानी उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 4:00 am

गरीबों का हक चोरी:व्यापारियों से मिला गरीबों का 500 क्विंटल राशन, सिर्फ 30 हजार में छोड़ा

राजधानी में राशन दुकानों से गरीबों को मिलने वाले चावल की अवैध बिक्री का एक बड़ा गोरखधंधा पकड़ा गया है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम महीनों से निगरानी कर रही थी। जांच में दो व्यापारियों राजकुमार ट्रेडर्स के राजकुमार आसवानी के यहां से 450 क्विंटल और महालक्ष्मी ग्रेन मार्ट के बिनोद रिझवानी के गोदाम से कुल 53 क्विंटल पीडीएस का चावल बरामद किया गया। यह चावल अलग-अलग मिलों में प्रोसेस कर बाजार में महंगे दाम पर बेचने की तैयारी की जा रही थी। चौंकाने वाली बात यह रही कि 15 लाख रुपए से अधिक कीमत का यह पूरा स्टॉक जब्त करने के बाद एडीएम अंकुर मेश्राम ने सिर्फ 30 हजार रुपए का मामूली जुर्माना लगाकर चावल वापस कर दिया। इस फैसले ने प्रशासनिक हलकों से लेकर आम जनता तक, कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लैब रिपोर्ट में साबितः यह चावल पीडीएस का ही थाजांच के बाद चावल के नमूने नागरिक आपूर्ति निगम की लैब में भेजे गए थे। रिपोर्ट में साफ हो गया कि यह वही चावल है, जिसे गरीब परिवारों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत दिया जाता है। व्यापारी न तो ऐसा चावल वैध रूप से खरीद सकता है और न ही बिना अनुमति इसके भंडारण का अधिकार रखता है यानी मामला पूरी तरह अवैध गतिविधि का था। फूड डिपार्टमेंट की मेहनत पर पानीः जांच में सामने आया कि चावल अवैध रूप से खरीदा गया। स्टोरेज बिन अनुमति के किया गया। पूरा नेटवर्क सप्लाई चेन में बड़े स्तर की गड़बड़ी की ओर संकेत कर रहा था। फिर भी एडीएम कोर्ट से सिर्फ 30 हजार रुपए का जुर्माना व पूरा चावल वापस करने का आदेश जारी हुआ। सूत्रों के मुताबिक यह फैसला गरीबों के राशन की सुरक्षा व भविष्य में होने वाली कार्रवाई दोनों को कमजोर कर सकता है। अब बड़ा सवाल15 लाख से अधिक के स्टॉक पर सिर्फ 30 हजार का जुर्मानाजब जांच और लैब रिपोर्ट में साफ साबित हो गया कि चावल पीडीएस का है तो इतने बड़े घोटाले में सिर्फ 30 हजार का जुर्माना लगाकर पूरा चावल वापस क्यों कर दिया गया? क्या यह कानून के प्रावधानों के विपरीत नहीं? विभाग की महीनों की जांच के बावजूद ऐसा फैसला कैसे हुआ? यह मामला न सिर्फ प्रशासनिक पारदर्शिता पर सवाल उठाता है। अवैध खरीद-बिक्री पर 3 महीने से 7 साल की जेल का प्रावधानकानून क्या कहता हैः आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 के तहत पीडीएस चावल का अवैध भंडारण (खरीद-बिक्री) करने पर धारा 7 के तहत सख्त सजा का प्रावधान है। कम से कम 3 महीने या अधिकतम 7 साल तक का कठोर कारावास, साथ में भारी जुर्माना और कई मामलों में एफआईआर व गिरफ्तारी भी अनिवार्य होती है। इतना गंभीर मामला होने के बावजूद, कार्रवाई सिर्फ मामूली जुर्माने तक सीमित रहने से विभागीय जांच की महीनों की मेहनत पर भी सवाल उठ रहे हैं। नियमानुसार जुर्माना लगायाफूड विभाग के केस में कुछ त्रुटियां थीं। आरोपियों के वकीलों ने उन्हीं के आधार पर दलीलें दीं। नियमानुसार जुर्माना लगाया गया। वर्तमान में मेरे पास फूड विभाग का प्रभार नहीं है। - अंकुर मेश्राम, एडीएम

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 4:00 am

कुशीनगर में दुकानदार से मनबढ़ों ने की मारपीट:ग्राहक से विवाद सुलझाने गए व्यापारी पर पिस्तौल की बट से किया वार

कुशीनगर के कप्तानगंज मेन मार्केट में बुधवार शाम एक दुकानदार पर पिस्तौल की बट से हमला किया गया। यह घटना तब हुई जब दुकानदार ने ग्राहकों से विवाद कर रहे कुछ युवकों को समझाने का प्रयास किया। हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। शाम करीब 6 बजे जनता मार्केट की गली में काफी भीड़ थी। कुछ ग्राहक अपनी गाड़ियां खड़ी कर दुकानों में खरीदारी कर रहे थे। इसी दौरान एक सफेद कार में सवार कुछ युवक आए और हॉर्न बजाने लगे। उन्होंने एक ग्राहक से विवाद शुरू कर दिया। आर के जनरल स्टोर के मालिक भानु प्रताप सिंह ने दोनों पक्षों के बीच हो रही कहासुनी को सुलझाने की कोशिश की। पीड़ित दुकानदार के अनुसार, कार से उतरे चार-पांच अज्ञात युवकों ने उनसे ही विवाद शुरू कर दिया, गाली-गलौज की और पिस्तौल की बट से उनके सिर पर वार कर दिया। इसके बाद वे पिस्तौल दिखाते हुए कार में बैठकर फरार हो गए। लहूलुहान हालत में भानु प्रताप सिंह सीएचसी कप्तानगंज पहुंचे, जहां उन्होंने अपना इलाज कराया और पुलिस को लिखित सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी कैमरों से मिले फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। कप्तानगंज थानाध्यक्ष चंद्रभूषण प्रजापति ने बताया कि दो लोगों के विवाद में बीच-बचाव करने गए व्यक्ति को मारा गया है। पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी। स्थानीय व्यापारी मनोज गुप्ता ने इस घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं से व्यापारियों में सुरक्षा को लेकर डर का माहौल है। उन्होंने मांग की कि यदि इन मनबढ़ों पर सख्त कार्रवाई नहीं होती है, तो उनका मनोबल बढ़ेगा और कोई भी व्यापारी सुरक्षित नहीं रहेगा। स्थानीय लोगों ने बताया कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र में बीते कुछ समय से मारपीट, फायरिंग और आम लोगों में दहशत फैलाने वाली कई आपराधिक घटनाएं हो रही हैं। उनका आरोप है कि स्थानीय पुलिस इन्हें रोकने या मनबढ़ों पर सख्त कार्रवाई करने में विफल रही है, जिससे भविष्य में किसी बड़ी घटना की आशंका बनी हुई है।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 10:28 pm

भिवानी में पुलिस और व्यापारियों की बैठक:बाजार में पैदल किया दौरा, दुकानदारों से की अतिक्रमण न करने की अपील

भिवानी के सिटी थाने में पुलिस, नगर परिषद और व्यापारियों की बैठक हुई। जिसमें बाजार में हो रहे अतिक्रमण को लेकर मंथन किया गया। जिसके बाद सभी बाजार में निकले और पैदल ही बाजार में सफर किया। इस दौरान व्यापारियों से अपील की कि वे अतिक्रमण को स्वयं ही हटा लें। जिससे कि किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप ने कहा कि हमारे बाजार की सड़कें काफी चौड़ी हैं, लेकिन अतिक्रमण के कारण दिक्कत बनी हुई है। स्थिति यह है कि बाजार में बाइक सवार भी नहीं निकल पाता। बल्कि पैदल चलने में भी दिक्कत होती है। आपात स्थिति में एम्बुलेंस और फायरब्रिगेड आदि के आने-जाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए पुलिस और नगर परिषद ने व्यापारियों के साथ बैठक की। व्यापारियों से मांगा सहयोगउन्होंने कहा कि पहले व्यापारियों से अपील की गई है कि वे अपने आप ही प्रशासन का सहयोग करें और दुकानों के बाहर किया जाने वाला अतिक्रमण न करें। अपने सामान को अपनी दुकानों में ही रखें। उम्मीद है कि व्यापारी इस बात को समझेंगे और अतिक्रमण नहीं करेंगे। अन्यथा प्रशासनिक कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ में आपराधिक घटनाएं भी हो जाती है। बैठक के दौरान सभी मिलकर सहमति भी बनाई। पीली पट्‌टी में खड़े करें वाहनउन्होंने कहा कि दुकानों के बाहर सामान रखने के अलावा वाहनों की पार्किंग करने से भी भीड़ बढ़ जाती है। इसलिए अपील की गई है कि वाहनों को पीली पट्‌टी के अंदर ही खड़ा करें, ताकि किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न हो। वहीं बाजार में अनावश्यक भीड़ न बढ़े। इसको लेकर पहले भी 3-4 बार अभियान चलाया गया है और पीली पट्‌टी लगाकर व्यापारियों से अपील की थी। लेकिन कुछ समय तो उसका असर रहा, लेकिन बाद में फिर से अतिक्रमण बढ़ गया। जब नगर परिषद की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए जाती है और सामान लेकर आती है तो सामान टूट भी जाता है। वह तकलीफ होती है, लेकिन हम नहीं चाहते कि ऐसी स्थिति बनें।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 7:33 pm

अशोकनगर में अनाज व्यापारी से दिनदहाड़े 20 लाख रुपए लूटे:बाइक से टक्कर मारकर रोका, मारपीट की, हवाई फायर कर स्कूटी की डिक्की तोड़ी

अशोकनगर-गुना रोड पर बुधवार दोपहर एक बड़ी लूट की वारदात सामने आई है। नगऊखेड़ी गांव के पास रेलवे फाटक पर चार नकाबपोश बदमाशों ने एक व्यापारी की स्कूटी को टक्कर मारकर 20 लाख रुपए लूट लिए। घटना दिनदहाड़े हुई और बदमाश कट्टे से हवाई फायर कर भाग गए। शाढौरा निवासी नीरज साहू के मुताबिक, मैं कृषि उपज मंडी में मक्का खरीद-फरोख्त का काम करता हूं। दोपहर करीब 2 बजे ICICI बैंक से 20 लाख रुपए निकालकर स्कूटी से शाढौरा लौट रहा था। रेलवे फाटक और नगऊखेड़ी के बीच अचानक एक बाइक ने मेरी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। इससे मैं सड़क पर गिर गया, तभी दूसरी बाइक पर सवार दो और बदमाश आए। उन्होंने आगे-पीछे से घेर लिया। दो बाइकों पर कुल चार बदमाश थे। सभी नकाब पहने हुए थे। लॉक डिक्की तोड़कर बैग निकाला, विरोध करने पर पीटाव्यापारी नीरज के मुताबिक, टक्कर लगते ही स्कूटी की डिक्की लॉक हो गई थी। उसमें ही रुपयों से भरा बैग रखा था। दो बदमाश मुझे पीटते रहे और दो डिक्की खोलने की कोशिश करते रहे। बैग निकालने के बाद मैंने उन्हें रोकने की कोशिश की, तभी बदमाशों ने डंडे से मेरे हाथ पर वार किए। कट्टे से हवाई फायर किया। सिर पर हमला किया। फायरिंग के बाद मैंने बैग छोड़ दिया। इसके बाद बदमाश रुपए लेकर अशोक नगर की ओर भाग निकले। मदद के बिना चिल्लाता रहा, लेकिन कोई नहीं रुकानीरज के मुताबिक, घटना के दौरान कई बाइक और कारें वहां से गुजरीं, लेकिन किसी ने रुक कर मदद नहीं की। वह घायल हालत में सड़क पर पड़ा चिल्लाते रहा, लेकिन बदमाश आराम से भाग निकले। उनके सिर के पिछले हिस्से से काफी खून बह रहा था। सीसीटीवी, बैंक से निकलने के बाद मूवमेंट की ट्रेसिंगसूचना मिलते ही शाढौरा पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी, बैंक से निकलने के बाद की मूवमेंट और वारदात में इस्तेमाल बाइक की संभावित लोकेशन खंगाल रही है। यह भी जांच का विषय है कि क्या किसी ने व्यापारी की नकदी निकासी की जानकारी पहले से बदमाशों तक पहुंचाई थी।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 4:37 pm

कुरुक्षेत्र में 2 लाख में हुई व्यापारी मर्डर की डील:अस्पताल से छुट्टी के बाद शूटर्स गिरफ्तार, 1 लाख एडवांस लिए, बाइक-कपड़े जलाए, मोबाइल-सिम तोड़े

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में व्यापारी रामबीर शर्मा की हत्या की डील 2 लाख रुपए में हुई थी। इसमें शूटर्स को 1 लाख रुपए एडवांस मिल गए थे। पुलिस को जयकुमार और उसकी फैमिली पर शक ना हो, इसके लिए शूटर्स ने वारदात में इस्तेमाल बाइक और कपड़ों को जला दिया। साथ ही पुलिस काे जयकुमार उसके बेटे विशाल के साथ फोन पर हुई बातचीत की डिटेल और सबूत ना मिले, उसके लिए शूटर्स ने अपने मोबाइल और सिम तोड़ कर फेंक दिए थे। हालांकि पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल जलाई हुई बाइक को बरामद कर लिया। इस मामले में पुलिस 6 आरोपियों को पकड़ चुकी है। छुट्‌टी के बाद आरोपी गिरफ्तार सीआईए-2 की टीम ने आज (बुधवार को) कारोबारी रामबीर शर्मा को गोली मारने वाले शूटर्स नितिन निवासी रेलवे कॉलोनी और उसकी मौसी के बेटे दिल्ली के धर्मपुरा गांधी नगर के रहने वाले साहिल को गिरफ्तार किया। सीआईए ने 28 नवंबर को दोनों शूटर्स को जीटी रोड पर झिरबड़ी गांव के पास शॉर्ट एनकाउंटर में पकड़ा था, जबकि NIT गेट के पास रहने वाले अनमोल ने सरेंडर किया था। शूटर्स भेजकर करवाई थी फायरिंग बता दें कि, नेताजी कॉलोनी के रहने वाले वीरेंद्र उर्फ गोल्डी ने हथीरा के रहने वाले जयकुमार पर 25 साल पुरानी रंजिश में उसके पिता रामबीर शर्मा को गोली मरवाने का आरोप लगाया था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि व्यापारी रामबीर शर्मा की हत्या जयकुमार के बेटे विशाल ने शूटर्स भेजकर करवाई। अमेरिका से किया हायर सीआईए-2 के इंचार्ज मोहन लाल ने बताया कि, अमेरिका में बैठे विशाल ने वारदात को अंजाम देने के लिए 2 लाख रुपए में नितिन के साथ डील की थी। विशाल ने अपने पिता जयकुमार के जरिए नितिन तक एडवांस में 1 लाख रुपए अलग-अलग टाइम पर पहुंचा दिए थे। पैसे मिलने के बाद आरोपी नितिन ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए अपनी मौसी के बेटे साहिल को बुलाया था। 2 ने रेकी की और अनमोल ने चलाई बाइक वारदात को अंजाम देने के लिए कृष्णा उर्फ गांधी निवासी शास्त्री नगर और चेतन नाथ निवासी चनारथल काॅलोनी ने रेकी की, जबकि अनमोल को बाइक चलाने की जिम्मेदारी दी गई। गांधी और चेतन से इशारा मिलने के बाद 15 नवंबर की शाम नितिन व साहिल अपने तीसरे साथी अनमोल को बाइक पर बैठकर आए और दुकान में रामबीर शर्मा को गोली मारकर फरार हो गए। जयकुमार के महिला से संबंध रामबीर शर्मा के बेटे वीरेंद्र ने बताया था कि जयकुमार के उनके परिवार की एक महिला से 2001 से बातचीत थी। उनके परिवार ने दोनों को काफी समझाया, लेकिन जयकुमार नहीं माना। तब एक दिन उसके पिता और महिला के परिजनों ने जयकुमार की धुनाई कर दी थी। उसके बाद से आरोपी उसके पिता से रंजिश रखे हुए हैं। पिता ने बताई जयकुमार वाली बात वीरेंद्र कुमार ने बताया कि PGI चंडीगढ़ में इलाज के दौरान पुलिस ने उसके पिता से बातचीत की थी। उन्होंने ही पुलिस को जयकुमार के साथ रंजिश की बात बताई थी। पुलिस ने उसके ताऊ से भी इस बात को कंफर्म किया था। विशाल ने अपने पिता की बेइज्जती का बदला लेने के लिए रामबीर शर्मा को गोली मरवाई। अलग-अलग बाइक का इस्तेमाल सीआईए-2 के इंचार्ज मोहन लाल ने बताया कि, अनमोल और जयकुमार से पूछताछ की गई है। शूटर्स ने घटना वाले दिन किसी और बाइक का इस्तेमाल किया था, जबकि एनकाउंटर में उनसे पल्सर बाइक बरामद हुई। वारदात में इस्तेमाल बाइक को शूटर्स ने जला दिया था। पूरी प्लानिंग के साथ मर्डर किया इंचार्ज मोहन लाल ने बताया कि पूरी प्लानिंग के साथ रामबीर शर्मा की हत्या का प्लान बनाया गया था। वारदात के बाद बाइक और कपड़ों को जला दिया गया। साथ ही मोबाइल और सिम कार्ड तोड़ दिए, ताकि पुलिस को जयकुमार और उसकी फैमिली पर शक ना हो। लेकिन रामबीर शर्मा के जयकुमार से रंजिश की बात से पुलिस को लीड मिल गई। नितिन और साहिल पेशेवर आरोपी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) प्रतीक गहलोत ने मीडिया को बताया कि नितिन और साहिल पेशेवर बदमाश हैं। वे पैसे लेकर वारदात को अंजाम देते थे। 28 नवंबर को आरोपी जिला करनाल में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे। उनके खिलाफ करनाल व कुरुक्षेत्र में पहले भी कई मामले दर्ज हैं।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 4:04 pm

रामगढ़ में बंद घर से चोरी, दो युवक गिरफ्तार:विदेशी मुद्रा और जेवरात चुराने का आरोप, पुलिस ने की बरामदगी

रामगढ़ पुलिस ने एक बंद घर में चोरी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इन युवकों पर घर से विदेशी मुद्रा और जेवरात चुराने का आरोप है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को रजरप्पा मोड़ से पकड़ा और उनके पास से चोरी की गई विदेशी मुद्रा बरामद की। यह मामला रजरप्पा थाना में दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि 25 नवंबर 2025 को शाम 4 बजे वह अपनी तीनों बेटियों के साथ जमशेदपुर में एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गई थीं, जिससे उनका घर खाली था। घर में चोरी हो चुकी थी और सारा सामान बिखरा पड़ा था 27 नवंबर 2025 को जब उनके छोटे भाई जाहिद और मां मेहर फातमा घर की देखभाल के लिए पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि घर में चोरी हो चुकी थी और सारा सामान बिखरा पड़ा था। इस संबंध में रजरप्पा थाना कांड संख्या 189/2025, दिनांक 27.11.2025 को भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(4)/305(ए) के तहत मामला दर्ज किया गया। घटना के खुलासे के लिए रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया। इस दल द्वारा चोरी हुई नगदी और जेवरातों की बरामदगी के लिए रामगढ़ और बोकारो जिलों के विभिन्न स्थानों पर लगातार छापेमारी की जा रही थी। रजरप्पा मोड़ पर दो संदिग्ध युवकों को पकड़ लिया इसी क्रम में 2 दिसंबर 2025 को एसपी को गुप्त सूचना मिली कि दो युवक रजरप्पा मोड़ पर चोरी हुई विदेशी मुद्रा (दिरहम और रियाल) को चितरपुर स्थित विदेशी मुद्रा विनिमय दुकान पर ले जाने वाले हैं। पुलिस अधीक्षक ने विशेष छापेमारी दल को इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। दल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रजरप्पा मोड़ पर दो संदिग्ध युवकों को पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए युवकों के पास से 1000 मूल्यवर्ग के 30 दिरहम, 500 मूल्यवर्ग के 3 दिरहम, 100 मूल्यवर्ग का 1 दिरहम, 500 मूल्यवर्ग का 1 रियाल और 100 मूल्यवर्ग का 1 रियाल बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान छोटू कुमार महतो (उम्र करीब 22 वर्ष, पिता स्व. बासुदेव महतो, निवासी आजाद नगर सिवनडीह, थाना- माराफारी, जिला- बोकारो) और सन्नी कुमार (उम्र 20 वर्ष, पिता- रामकुमार गोप, निवासी आजाद नगर सिवनडीह, थाना- माराफारी, जिला- बोकारो) के रूप में हुई है।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 3:30 pm

किसान को खराब हार्वेस्टर बेचा...26 लाख की ठगी:राजनांदगांव में मशीन की खराबी से बढ़ी परेशानी, लौटाने पर व्यापारी की धमकी

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में एक किसान को खराब हार्वेस्टर बेच दिया गया। इतना ही नहीं उसे जान से मारने की भी धमकी दी गई। किसान ने एसपी दफ्तर में मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, किसान दयालूराम साहू ग्राम आतरगांव का रहने वाला है। उसने बताया कि नवंबर 2025 में वर्धमान कृषि केंद्र से 26 लाख 50 हजार रुपए का हार्वेस्टर खरीदने का सौदा किया था। व्यापारी श्रेणिक गोलछा ने 3.20 लाख रुपए डाउन पेमेंट और बाकी राशि फाइनेंस कराने की बात कही थी। मशीन की खराबी से बढ़ी किसान की परेशानी भरोसे में आकर किसान ने कुल 3.20 लाख रुपए, दो खाली चेक और जमीन के मूल दस्तावेज दुकान में जमा कर दिए। हार्वेस्टर की डिलीवरी के बाद ही समस्याएं शुरू हो गईं। मशीन पहले दिन से खराब निकलने लगी। किसान के अनुसार, “15 दिन में 15 बार मिस्त्री बुलाना पड़ा। कटाई का मौसम निकल रहा था, लेकिन हार्वेस्टर खेत में खड़ा रहता था।” हार्वेस्टर लौटाने पर व्यापारी की धमकी परेशान होकर किसान ने 22 नवंबर को हार्वेस्टर वापस कर अपने पैसे लौटाने की मांग की। किसान का आरोप है कि व्यापारी ने गाली-गलौज कर धमकी दी और कहा कि पुलिस भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। मानसिक दबाव बनाने के लिए व्यापारी ने किसान की ओर से दिए गए खाली चेक पर 23 लाख 30 हजार रुपए भरकर बैंक में जमा भी कर दिया। किसान की शिकायत और न्याय की मांग किसान दयालूराम का कहना है कि उसकी मेहनत की पूरी पूंजी व्यापारी ने हड़प ली है और अब वह कर्ज में डूब गया है। पीड़ित ने बसंतपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराने के साथ ही एसपी से न्याय की मांग की है। किसान की मांग है कि उसकी रकम वापस दिलाई जाए और आरोपी व्यापारी पर सख्त कार्रवाई की जाए।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 2:56 pm

मोहाली में स्पा सेंटर में चल रहा था देह व्यापार:5 लड़कियां व मालिक काबू, सेंटर सील, बिल्डिंग ऑनर पर भी FIR

मोहाली के ज़ीरकपुर में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का कारोबार चल रहा था। आधी रात एसपी गजलप्रीत सिंह की अगुवाई में टीम ने दबिश देकर सेंटर से पांच लड़कियों को दबोचा है, जबकि स्पा संचालक को अरेस्ट किया है। आरोपी की पहचान संदीप निवासी छत के रूप में हुई है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में स्पा सेंटर सील किया गया है। इम्मोरल ट्रैफिकिंग की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर में केवल स्पा सेंटर के मालिक ही नहीं, बल्कि बिल्डिंग के ओनर का भी नाम शामिल किया गया है, ताकि दोबारा इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। तीन प्वाइंटों में जानिए सारा मामला जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का कारोबार चलता है। पुख्ता सूचना होने के बाद मामला सीनियर अधिकारियों के ध्यान में लाया गया। इसके बाद एसपी और ड्यूटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में छापेमारी की गई। जैसे ही पुलिस पहुंची, तो वहां भगदड़ मच गई। पुलिस ने स्पा सेंटर से पांच युवतियों व ओनर को अरेस्ट किया। एसपी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैंने अपनी जॉइनिंग के समय ही साफ कर दिया था कि यहां पर किसी भी कीमत पर होटल या स्पा सेंटरों में गैरकानूनी काम नहीं होने दिए जाएंगे। पुलिस की तरफ से जीरो टॉलरेंस अप्रोच है। यह चीज बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मामले की जांच अधिकारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि नाके पर थे तो सूचना मिली थी कि प्रॉस्टिट्यूशन का कारोबार चल रहा है। उन्होंने बताया कि पता चला है कि लड़कियां अपनी मर्जी से इस काम में शामिल थीं। हमें पुख्ता सूचना थी कि यह काम पूरे जोर से चल रहा है।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 2:35 pm

3441 बोरी अवैध धान जब्त, पहाड़ी में दो गोदाम सील:कटनी मे अवैध परिवहन करते वाहन भी पकड़ाया, दलालों-व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

कटनी में जिला प्रशासन ने अवैध धान भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार को पंचायत पहाड़ी से कुल 3 हजार 441 बोरी अवैध धान जब्त किया गया। प्रशासन ने दो गोदामों को सील कर एक वाहन भी जब्त किया है। पुलिस ने दबिश देकर जब्त किया धान कलेक्टर आशीष तिवारी के निर्देश पर राजस्व, खाद्य और कृषि उपज मंडी के संयुक्त जांच दल ने यह कार्रवाई की। कटनी तहसील के ग्राम पंचायत पहाड़ी में अचानक दबिश देकर यह धान जब्त किया गया। जब्त किए गए धान में 3,221 बोरी राहुल जैन और 200 बोरी विकास जैन से संबंधित है। अवैध भंडारण में शामिल दलालों और व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश यह कार्रवाई समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू होने से पहले ही अवैध भंडारण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। कलेक्टर तिवारी ने अवैध भंडारण में लिप्त दलालों और व्यापारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे, जिसके बाद लगातार औचक निरीक्षण और छापेमारी की जा रही है। प्रशासन ने दो गोदामों को किया सील राहुल जैन द्वारा अवैध भंडारित धान के संबंध में कोई वैध दस्तावेज या अभिलेख प्रस्तुत नहीं किए गए। इसके बाद जांच दल ने पुरानी जैन धर्मशाला पहाड़ी में रखी 2,055 बोरी और फर्नीचर गोदाम में भंडारित 790 बोरी धान के गोदामों को सील कर दिया। संतोष पटेल के आवास में अवैध रूप से भंडारित 186 बोरी धान को राहुल जैन की सुपुर्दगी में दिया गया है। इसके अलावा, वाहन क्रमांक MP 21 G 0662 से अवैध रूप से परिवहन की जा रही 200 बोरी धान को वाहन सहित जब्त कर पुलिस चौकी निवार की अभिरक्षा में सौंपा गया है। वाहन चालक और मालिक धान के स्रोत या परिवहन अनुमति से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 2:17 pm

सेंट्रल जीएसटी इंस्पेक्टर 20 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार:फाइल बढ़ाने के लिए व्यापारी से मांगे थे 60 हजार, पकड़ाने के बाद मुंह छिपाते नजर आया

सतना में लोकायुक्त रीवा की टीम ने सिविल लाइन तिराहे स्थित इनकम टैक्स कॉलोनी से सेंट्रल जीएसटी इंस्पेक्टर कुमार सौरभ को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। कार्रवाई उनके सरकारी आवास पर की गई, जहां टीम पहले से ही तैयार बैठी थी। जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई व्यापारी वीरेन्द्र कुमार की शिकायत पर की गई। उन्होंने 29 नवंबर को लोकायुक्त कार्यालय में आवेदन देकर बताया था कि इंस्पेक्टर लगातार उन पर ई-वे बिल से जुड़े मामले में 60 हजार रुपये की अवैध मांग कर रहे थे। फाइल आगे बढ़ाने के नाम पर मांगी रिश्वतव्यापारी ने बताया कि पेनाल्टी न लगाने और फाइल आगे न बढ़ाने का दबाव बनाकर उनसे पैसे मांगे जा रहे थे। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए लोकायुक्त टीम ने पहले पूरे प्रकरण का सत्यापन किया और उसके बाद ट्रैप की योजना बनाई। बुधवार को तय रणनीति के अनुसार जैसे ही व्यापारी ने 20 हजार रुपये इंस्पेक्टर को दिए, टीम ने तुरंत उन्हें घेरकर पकड़ लिया। कार्रवाई इतनी तेजी से हुई कि इंस्पेक्टर को संभलने का मौका तक नहीं मिला। टीम उन्हें हिरासत में लेकर सीधे सर्किट हाउस पहुंची, जहां उनसे प्राथमिक पूछताछ की गई। इसके बाद प्रकरण से जुड़े दस्तावेज और सबूत भी एकत्र किए गए। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्जलोकायुक्त की इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी इंस्पेक्टर लंबे समय से व्यापारियों पर अनैतिक तरीके से दबाव बनाकर वसूली करता रहा है। स्थानीय कारोबारी भी उसकी कार्यशैली से परेशान थे, लेकिन खुलकर शिकायत करने से डरते थे। फिलहाल लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। जांच टीम यह भी पता लगा रही है कि कहीं इंस्पेक्टर अन्य मामलों में भी अवैध वसूली में तो शामिल नहीं था। अधिकारीयों का कहना है कि जांच में अगर और तथ्य सामने आए, तो कार्रवाई और कड़ी होगी।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 1:54 pm

रमन अग्रवाल बने भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश सह-संयोजक:वर्तमान में रामानुजगंज नगर पालिका अध्यक्ष की संभाल रहे जिम्मेदारी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने रामानुजगंज नगर पालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल को भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ का प्रदेश सह-संयोजक नियुक्त किया है। इस नियुक्ति के बाद क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं उत्साह देखा जा रहा है। रमन अग्रवाल पिछले तीन दशकों से भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय योगदान दे रहे हैं। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से महाविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष के रूप में की थी। उनकी संगठनात्मक क्षमता को देखते हुए, भारतीय जनता युवा मोर्चा के अलग-अलग पदों पर रहने के बाद, मात्र 22 वर्ष की आयु में उन्हें भाजपा मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसके बाद उन्होंने सक्रिय राजनीति में अपना प्रभाव बनाए रखा। राजनीतिक करियर और अनुभव 2004 में वे सरगुजा जिले से जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए। उन्होंने दो बार नगर पंचायत रामानुजगंज के अध्यक्ष का पद संभाला और वर्तमान में नगर पालिका अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। इन विभिन्न निर्वाचित पदों पर रहते हुए उन्होंने क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने के साथ-साथ भाजपा संगठन की मजबूती और विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। नवीन जिम्मेदारी और आभार प्रदेश सह-संयोजक बनाए जाने से पहले, रमन अग्रवाल भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ में सरगुजा संभाग प्रभारी और जशपुर विधानसभा प्रभारी के रूप में कार्य कर रहे थे। नई जिम्मेदारी मिलने पर उन्होंने भाजपा के प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन पर जो विश्वास जताया है, वे उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। व्यापारी हित और संगठन मजबूती उन्होंने यह भी बताया कि वे प्रदेश के व्यापारियों की समस्याओं के समाधान और उनके हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे और संगठन की मजबूती के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे। रमन अग्रवाल की इस नियुक्ति से संगठन को और अधिक मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 1:10 pm

हरदा मंडी में मक्का खरीदी रुकी, आंदोलन की चेतावनी:कम दाम से किसान नाराज, व्यापारी बोले-नीलामी में किसान करते हैं अभद्रता

हरदा जिला मुख्यालय की कृषि उपज मंडी में मक्का के कम दामों को लेकर किसानों और व्यापारियों के बीच लगातार टकराव की स्थिति बनी हुई है। मंगलवार को व्यापारियों ने मक्का की नीलामी में शामिल न होने का निर्णय लिया, जिसके बाद किसानों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। मंडी में तीन सौ से अधिक ट्रॉलियों में किसान मक्का लेकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। यह विवाद तब और बढ़ गया जब मंगलवार को एक किसान ने कम दाम मिलने के विरोध में अपनी मक्का से भरी ट्रॉली को बीच सड़क पर फैला दिया। इसी दौरान नीलामी के दौरान व्यापारियों और किसानों के बीच झड़प भी हुई थी। इसके बाद ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन ने मंडी समिति प्रशासन को बुधवार से मक्का की नीलामी में शामिल न होने के संबंध में एक पत्र लिखा था। व्यापारियों ने किसानों पर अभद्रता का आरोप लगायामंडी अनाज व्यापारी संघ ने आपसी समन्वय बनाकर यह बड़ा निर्णय लिया है कि वे आज से मंडी में मक्का नहीं खरीदेंगे। व्यापारियों का आरोप है कि हरदा मंडी में मक्का खरीदी के दौरान कम भाव को लेकर किसान आए दिन आंदोलन करते हैं। ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश अग्रवाल का कहना है कि नीलामी के दौरान लगातार किसानों के द्वारा अभद्रता की जा रही हैं।वही किसानों के उन्नीसा मॉल को कम दाम मिल रहा है। जिसके चलते हमें ऊपर भी उस मॉल को लेने वाले नही मिल रहे है। उन्होंने कहा कि हम मक्का के अलावा अन्य उपज की खरीदी के लिए तैयार है। उधर मंडी से किसान कलेक्ट्रेट जा रहे हैं। किसान कम दाम मिलने से नाराजउधर, बीते तीन दिनों से मक्का लेकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे किसानों का कहना है कि उन्हें वैसे भी मक्का के दाम कम मिल रहे हैं, जिससे उनकी लागत भी नहीं निकल पा रही है। ऊपर से मंडी व्यापारियों के आज खरीदी न करने की बात पता चली है। किसानों का कहना है कि उन्हें किराए के ट्रैक्टर लाने पर राशि खर्च हो रही है, वहीं मंडी में रुकने के दौरान भी खर्चा हो रहा है। यदि आज नीलामी नहीं होती है, तो मजबूर होकर उन्हें आंदोलन का रास्ता चुनना पड़ेगा। मंडी सचिव हरनारायण भिलाला ने बताया कि उनके द्वारा किसानों और व्यापारियों के बीच समन्वय स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि नीलामी यथावत शुरू हो सके।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 12:10 pm

जमीन कारोबारियों के प्रदर्शन पर पुलिस की सख्त कार्रवाई:लाठीचार्ज के बाद व्यापारियों पर गंभीर धाराओं में केस, पांच गिरफ्तार; मुख्य आरोपी की तलाश जारी

छत्तीसगढ़ में नई कलेक्टर गाइडलाइंस की वजह से जमीन की कीमतें 5-9 गुना बढ़ गई हैं। जिसका प्रदेश के अलग-अलग जिलों में विरोध किया जा रहा है। दुर्ग में सोमवार को पुलिस और जमीन कारोबारियों के बीच तीखी बहस हुई। बाद में पुलिस ने कारोबारियों पर लाठीचार्ज किया। पुलिस ने पहले आरोपियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की थी, लेकिन अब व्यापारियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आंदोलन का नेतृत्व करने वाला मनोज राजपूत पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जिसकी तलाश की जा रही है। बिना अनुमति प्रदर्शन करने का आरोप शहर के पटेल चौक स्थित बीएसएनएल ऑफिस के सामने सोमवार को बिना अनुमति सड़क जाम कर उग्र प्रदर्शन करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। प्रदर्शन के दौरान आरोपियों ने ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की की और सरकारी कामकाज में रुकावट पैदा की, जिससे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। मामले में फरार आरोपी अभी तक पकड़े नहीं गए हैं, लेकिन पुलिस उनकी तलाश कर रही है। सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। शहर में कानून व्यवस्था बिगाड़ने, सरकारी काम में रुकावट डालने और बिना अनुमति सड़क रोकने जैसी हरकतें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। गंभीर धाराएं लगाई, गिरफ्तारी में जुटी पुलिस जानकारी के मुताबिक, जमीन कारोबारियों के आंदोलन का नेतृत्व करने वाले मनोज राजपूत पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह पहले भी अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार हो चुका है। अब प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ हुई झूमाझटकी के मामले में भी उसके खिलाफ गंभीर धाराएं लगाई गई हैं। पुलिस मनोज राजपूत सहित अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि मामले में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उनकी तलाश जारी है। अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने दी थी काफी समझाइश दुर्ग के पटेल चौक पर चक्काजाम और ज्ञापन देने के लिए जमीन कारोबारी पहुंचे थे। इसी दौरान प्रदर्शन उग्र हो गया और कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की शुरू कर दी। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर दबाव बनाने के लिए रास्ता पूरी तरह जाम कर दिया, जिससे कई घंटे तक यातायात बाधित रहा। आरोप है कि पुलिस की ओर से रोकने पर भी उन्होंने निर्देशों को नजरअंदाज किया और सरकारी काम में बाधा डालते हुए भीड़ को और उकसाने की कोशिश की। झूमाझटकी के दौरान कुछ पुलिस अधिकारी और कर्मचारी घायल हो गए। इन्हें किया गया गिरफ्तार घटना के बाद थाना सिटी कोतवाली में धारा 221, 126(2), 191(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया। जांच के दौरान मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आगे धारा 121(1), 132, 61(2), 125(क) भी जोड़ दी। पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में अनिल वासनिक (43) निवासी अंबेडकर नगर दुर्ग, विक्की चंद्राकर (32) निवासी शीतला नगर दुर्ग, दिनेश पांडेय (35) निवासी गयानगर दुर्ग, राकेश यादव (38) निवासी गयानगर दुर्ग और जितेंद्र बत्रा (41) निवासी सिंधी कॉलोनी, स्टेशन रोड दुर्ग शामिल हैं।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 10:56 am

BJP किसान मोर्चा सदस्य पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप:लेन-देन को लेकर व्यापारी से विवाद; सीसीटीवी फुटेज की जांच आधार पर मामला दर्ज

सिंगरौली में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश सदस्य वीरेंद्र पाठक और व्यापारी सुधांशु साह के बीच व्यवसायिक लेन-देन को लेकर विवाद हो गया है। व्यापारी ने आरोप लगाया है कि 10 नवंबर की रात वीरेंद्र पाठक ने उनकी गैरमौजूदगी में उनके घर पहुंचकर पिता और परिवार के एक सदस्य पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें एक सफेद स्कॉर्पियो दो व्यक्तियों की ओर तेजी से बढ़ती दिख रही है। व्यापारी के अनुसार, उनका वीरेंद्र पाठक के साथ लंबे समय से व्यापारिक लेन-देन चल रहा है। उन्होंने वीरेंद्र पाठक को कई बार उधार में सामान दिया है, जिसका भुगतान समय-समय पर होता रहा है। व्यापारी का दावा है कि वीरेंद्र पाठक को 6 लाख रुपए का भुगतान 3 दिसंबर को किया जाना था। इसके बावजूद 10 नवंबर को उनके घर पहुंचे और गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। व्यापारी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी व्यापारी ने 14 नवंबर को बैढ़न थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया है कि सत्ता पक्ष के दबाव के कारण पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और नवानगर थाने में उन पर समझौते का दबाव बनाया गया। बीजेपी किसान मोर्चा के सदस्य ने आरोपों को बेबुनियाद बताया दूसरी ओर, वीरेंद्र पाठक ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उनका कहना है कि उनकी गाड़ी ऑटोमैटिक है और जानबूझकर ऐसा करने का आरोप गलत है। उनका दावा है कि व्यापारी ने व्यापारिक लेन-देन के तहत उनसे 30 लाख रुपए लिए थे, जिन्हें वह वापस नहीं कर रहे हैं। पाठक के अनुसार, उन्हें झूठे मामले में फंसाया जा रहा है। वीरेंद्र पाठक ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में 10 नवंबर को ही पुलिस अधीक्षक को शिकायत सौंपी थी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद नगर पुलिस अधीक्षक पीएस परस्ते ने बताया कि वीडियो की जांच के आधार पर वीरेंद्र पाठक के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। पुलिस फिलहाल दोनों पक्षों के बयानों और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर पूरे मामले की गहनता से पड़ताल कर रही है।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 9:54 am

टमाटर व्यापारी 2.62 लाख रुपए लेकर मुकरा:किसान को पेमेंट देने से किया इनकार, सिरसौद थाने में FIR

शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र में एक टमाटर व्यापारी द्वारा किसान से 2.62 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ग्राम रामखेड़ी निवासी किसान विनोद रावत (26) ने उत्तर प्रदेश के कासगंज निवासी व्यापारी करण कुमार के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। किसान विनोद रावत के अनुसार, व्यापारी करण कुमार उसकी पिकअप वाहन (UP 75 BT 4959) से खेत से कुल 317 क्रेट टमाटर ले गया था। इन टमाटरों की कुल कीमत 3,62,070 रुपये थी। किसान ने पुलिस को क्रेटवार कीमत के कैश मेमो भी सौंपे हैं। व्यापारी ने इस रकम में से किसान को 1 लाख रुपये का भुगतान किया, जबकि 2,62,070 रुपये बकाया रह गए। विनोद रावत ने बताया कि जब उसने बकाया राशि के लिए व्यापारी को फोन किया, तो पहले उसने बाहर होने का बहाना बनाया। हालांकि, 30 नवंबर को दोबारा बात करने पर व्यापारी ने साफ इनकार कर दिया और कहा, मैं अब तुम्हारा कोई पैसा नहीं दूंगा, जहां जाना है वहां चले जाओ। किसान ने इसे अपने साथ हुई अमानत में खयानत और धोखाधड़ी बताते हुए सिरसौद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 9:39 am

व्यापारियों पर जानलेवा हमला, कपड़े फाड़े;VIDEO:लात-घुसों से जमकर पीटा, जान से मारने की धमकी दी

थार गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने मामा-भांजे व्यापारियों पर लात-घुसों से जमकर कर दिया। गाड़ी चढ़ाने की भी कोशिश की। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। घटना बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी अहिंसा सर्किल की है। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि शराब के रुपए नहीं देने पर बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार गुड़ामालानी अरटवाव जाटो की ढाणी निवासी सोनाराम पुत्र रूगाराम ने 2 दिसंबर को गुड़ामालानी थाने में रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 29 नवंबर की रात करीब 11 बजे मैं, रेखाराम, ओमप्रकाश गाडी में सवार होकर गुड़ामालानी से घर जा रहे थे। गुड़ामालानी से निकलते ही गणपति मार्केट के पास हम रुके। तभी सामने से अजा का फाटा की तरफ से एक थार गाड़ी में श्रवण, सुनिल, निवासी बारूडी वाले सवार होकर आए। उनके साथ चार-पांच अन्य लड़के थे। गाड़ी के आगे थार लगाकर धमकाने लगें और शराब के रुपए मांगें, नहीं देने पर जाने से मारने की धमकी दी। वहां से हम जैसे-तैसे निकलने लगे तो गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। वहां से गुड़ामालानी कस्बे पहुंचे। गुड़ामालनी अहिंसा सर्किल पर की मारपीटअहिंसा सर्किल तक पीछा कर मारपीट करने के लिए उतारू हो गए। जान बचाने के लिए महादेव किराणा की तरफ भागें तभी दुकान के अंदर घुसने से पहले तीनों बदमाशों ने रेखाराम को पकड़ लिया। उसके साथ लातों और मुक्कों से मारपीट की। रेखाराम के कपड़े तक फाड़ दिए। ओमप्रकाश और वहां पर खड़े लोगों ने बीच-बचाव कर मुझे और सोनाराम को बचाया। दुकान के आगे लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई। मामला दर्ज कर जांच की शुरूगुड़ामालानी सीआई सुरेंद्र कुमार ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। इसका एक सीसीटीवी भी सामने आया है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।मामा सोनाराम का टाइल्स का काम साउथ में काम है। वहीं रेखाराम का गुड़ामालानी में स्टेशनरी की दुकान है। सोनाराम सामाजिक प्रोग्राम में शामिल होने के लिए गुड़ामालानी आया हुआ था। इनपुट : रमेश गौड़।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 7:48 am

धान घोटाले में शामिल व्यापारियों पर कार्रवाई की मांग

उज्जैन | जबलपुर में सामने आए धान घोटाले के बाद उज्जैन के व्यापारियों पर कार्रवाई नहीं होने का ननि के नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने आरोप लगाया है। राय ने आरोप लगाया कि उज्जैन के 5 मिलरों पर भी प्रकरण दर्ज करे। कलेक्टर ने जांच कमेटी बनाई, पर जांच कमेटी में उन्हीं को रख दिया, जो कहीं न कहीं घोटाले में संलिप्त थे। जांच को 15 दिन का समय दिया। 4 माह बीत चुके है, लेकिन इसके बाद भी मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। राय ने जल्द मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 6:02 am

यूपी में 30 साल का इंजीनियर बना जैन मुनि:करोड़ों का व्यापार-प्रॉपर्टी छोड़ी; बोले- कोविड में देख लिया, कोई किसी का नहीं

‘कोविड काल में मैंने इंसानों को अपनों से दूर होते देखा। कोई किसी को हाथ लगाने से भी डर रहा था। भाई-भाई के करीब नहीं जा रहा था। यह देखकर मेरी आत्मा को चोट पहुंची। उस दिन एहसास हुआ कि कोई किसी का नहीं। अकेले आए थे, अकेले ही जाना है। उसी समय मैंने सोच लिया था कि दुनिया की मोह-माया त्याग दूंगा। वैराग्य ले लूंगा। अब वो समय आ गया है।’ यह कहना है, बागपत के रहने वाले 30 साल के हर्षित जैन का। हर्षित दिल्ली में कपड़ों कारोबार करते थे। 1 करोड़ से ज्यादा का टर्नओवर था। लेकिन, अब वह वैराग्य अपना चुके हैं। हर्षित के पिता भी बड़े कारोबारी, भाई डॉक्टरमूलरूप से बागपत जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर दोघट कस्बा है। यहां रहने वाले हर्षित जैन अपने परिवार के छोटे बेटे हैं। उनके पिता सुरेश जैन करीब 12 साल पहले सुरेश जैन दिल्ली शिफ्ट हो गए थे। उनका दिल्ली में इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण का बड़ा कारोबार है। मां सविता हाउस वाइफ हैं। हर्षित के भाई संयम जैन दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में डॉक्टर हैं। भाभी रचना घर संभालती हैं। हालांकि दिल्ली शिफ्ट होने के बावजूद सुरेश जैन का बागपत में अपने पुस्तैनी घर आना-जाना लगा रहता है। आगे की कहानी हर्षित की जुबानी… हर्षित बताते हैं- मेरी शुरुआती पढ़ाई बड़ौत में ही हुई। इसके बाद 2018 में गाजियाबाद से मैंने मैकेनिकल स्ट्रीम में बीटेक किया। फिर उसी साल पापा की मदद से दिल्ली के चांदनी चौक में कपड़े का व्यापार शुरू किया। इसमें खूब मुनाफा कमाया। 1 करोड़ का टर्नओवर खड़ा किया। लेकिन, 2019 में कोविड काल आ गया। दिल्ली समेत पूरे देश से लोग अपने-अपने घरों को लौटने लगे। सभी जगह लॉकडाउन लग गया। यह सब देखकर मन में कई सवाल उठने लगे। मैंने देखा कि कोविड फैलने के बाद इंसान इंसान के ही काम नहीं आ रहा। अपनों की मौत के बाद लोग कंधा देने से भी कतराने लगे। भाई-भाई से दूर हो गयामैंने देखा कि एक भाई अपने बीमार भाई को दूर से खाना दे रहा। उसके पास नहीं जा रहा। मौत का डर सता रहा। कोई अपनापन नहीं। इंसान अकेले आया था, अकेले ही जाना है। ये मंजर मैंने अपनी आंखों से देखा, तो अंतर्मन से टूट गया। 4 साल तक विचार करता रहाचूंकि मेरा परिवार जैन धर्म को मानता है, जैन मुनियों से मेरा भी जुड़ाव रहा। कोविड के बाद मेरा मन धीरे-धीरे वैराग्य की ओर बढ़ने लगा। लगने लगा कि दुनिया की मोह-माया में कुछ नहीं रखा है। जैन मुनियों से वैराग्य के बारे में पूछा। 3-4 साल तक विचार करता रहा, अब लगा कि वैराग्य का समय आ गया है। मैं मुनियों जैसा सादा जीवन जियूंगा हर्षित कहते हैं कि अब मैं 30 साल का हूं। सभी धन दौलत को त्याग कर संयम की राह अपना रहा हूं। एक प्रसिद्ध जैन मुनि से मैंने दीक्षा ली। जैन मुनि बनने की सारी प्रक्रिया मैं अपनाने को तैयार हूं। उसी के नियम अनुसार अब मैं सादा जीवन जियूंगा। हजारों भक्तों के साथ तिलक समारोह हुआबीते दिन हर्षित जैन का बागपत के जैन मंदिरों में तिलक समारोह हुआ। पहले दोघट के जैन मंदिर में तिलक समारोह किया गया। बग्घी पर बैठाकर बैंड-बाजों के साथ कस्बे में भ्रमण कराया गया। उसके बाद जैन मंदिर में जाकर यात्रा खत्म हुई। मंदिर में जैन मुनि बनाने के लिए मुनियों ने तिलक किया। इसके बाद मंगलवार को बामनौली गांव के जैन मंदिर में विधि-विधान के साथ मंत्रोच्चारण के बाद दोबारा तिलक किया गया। जैन मुनि बनने के बाद हर्षित ने अपना बैग पैक किया। पिता बोले- मैं खुश हूं, बेटे ने सत्य को करीब से देखाहर्षित के वैराग्य को लेकर पिता सुरेश कुमार ने कहा- मैं खुश हूं, मेरा बेटा धर्म में आस्था रखता है। कोविड के समय में उसने सत्य को करीब से देखा। उसके मन में मुनि बनने का विचार आया। अब वह मुनि बन गया है। 14 साल के श्रेयस और 16 के संभव जैन भी मुनि बनेबागपत में हर्षित के साथ उत्तराखंड के संभव जैन और हरियाणा के श्रेयस ने भी वैराग्य अपनाया है। 16 साल के संभव जैन ने कक्षा-9 तक पढ़ाई की है। उसके बाद ही वैराग्य का रास्ता चुनने का सोच लिया। उनके पिता सुरेश जैन ने भी दीक्षा ग्रहण की है। मां शालू जैन ग्रहिणी हैं। संभव पिछले 7 साल से जैन संतों की सेवा कर रहे। वहीं, हरियाणा के रहने वाले श्रेयस जैन ने सिर्फ 14 साल की उम्र में वैराग्य अपना लिया। श्रेयस 7वीं पास करने के बाद 11 साल की उम्र से जैन संतों की सेवा कर रहे थे। उनके पिता पवन कुमार हैं। ------------------------ ये खबर भी पढ़ें संत प्रेमानंद से कॉमेडियन राजपाल यादव बोले- पत्नी झगड़ा करेगी:लगता है श्रीकृष्ण का मनसुखा मैं ही था; ठहाके मारकर हंसे महाराज बॉलीवुड के कॉमेडियन एक्टर राजपाल यादव मंगलवार को वृंदावन पहुंचे। उन्होंने संत प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लिया। राजपाल ने भगवान श्रीकृष्ण के सखा मनसुखा की कहानी सुनाई तो संत प्रेमानंद खिलखिलाकर हंस पड़े। पूरी खबर पढ़ें

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 6:00 am

राज्य में शराब की महंगाई से व्यापार प्रभावित : संघ

झारखंड शराब व्यापारी संघ ने कहा है कि प्रदेश में शराब की महंगाई से व्यापार प्रभावित हो रहा है। पड़ोसी राज्यों में शराब सस्ता है। इसकी वजह से झारखंड में शराब बिक्री प्रभावित हो रही है और व्यापारियों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। संघ के अध्यक्ष अचिंत्य शॉ और महासचिव सुबोध कुमार जायसवाल ने मंगलवार को कहा कि झारखंड में शराब के ऊंचे मूल्य और कोटा समय पर न बिक पाने के कारण व्यापारी भारी दबाव में काम कर रहे हैं।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 4:57 am

2800 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मंजूर

जयपुर | राजस्थान एंटरप्राइजेज सिंगल विंडो इनेबलिंग एंड क्लियरेंस एक्ट, 2011 के तहत गठित स्टेट एम्पावर्ड कमेटी ने मंगलवार को राजस्थान इन्वेस्टमेंट प्रमोशन स्कीम (रिप्स) के तहत कस्टमाइज पैकेज के लिए प्राप्त परियोजनाओं पर चर्चा की। इससे राज्य में 2882.05 करोड़ रुपए के निवेश का रास्ता खुलेगा। कमेटी की 44वीं बैठक मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास की अध्यक्षता में हुई। ये परियोजनाएं टेक्सटाइल, मैन्युफैक्चरिंग, गैस डिस्ट्रीब्यूशन, ऑटोमोबाइल और केमिकल्स सहित कई सेक्टर्स से जुड़ी हैं।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 4:46 am

क्रिप्टो करेंसी में निवेश के बहाने 95.50 लाख रुपए ठगे, 3 गिरफ्तार

डीसीपी साउथ की स्पेशल टीम व सदर थाना सांगानेर की टीम ने टेलीग्राम से क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने के नाम पर ठगी करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 95.50 लाख की ठगी का खुलासा हुआ है। डीसीपी दक्षिण राजर्षि राज ने बताया कि आरोपी जितेन्द्र कुमार निवासी सहनपुरी अलवर, अभिषेक उर्फ यश उर्फ दिलखुश गुर्जर निवासी बामोद विराटनगर और नाहिद खान निवासी रतनगढ़-चूरू हाल झोटवाड़ा को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 5 मोबाइल और 2 एटीएम कार्ड भी जब्त किए हैं। ठगी की रकम पाने में इस्तेमाल बैंक खाते का धारक भी पकड़ा गया है। मामले के अनुसार परिवादी नानगराम सैनी (41) निवासी सांगानेर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपियों ने सोशल मीडिया के जरिये यूएसटीडी में इन्वेस्टमेंट पर बड़ा मुनाफा देने का लालच दिया। अलग-अलग बैंक खातों में 95.50 लाख रुपए जमा करवा दिए। बाद में रिटर्न नहीं मिला। तब पता चला कि ठगी हो गई। पुलिस पड़ताल में खाते में रकम का लेन-देन मिला एडिशनल डीसीपी ललित शर्मा, एसीपी चाकसू भवानी सिंह, थानाधिकारी अनिल जैमिनी की टीम ने बैंक खातों की जांच की तो इंडियन ओवरसीज बैंक के खाते से ठगी की रकम का लेन-देन मिला, जो जितेन्द्र कुमार के नाम से था। पूछताछ में उसने बताया कि उसने अपना खाता अभिषेक गुर्जर व नाहिद खान को बेच दिया था। जांच में ठगी की राशि इन्हीं के पास पाई गई, जिस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से 5 मोबाइल, 2 एटीएम कार्ड भी जब्त

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 4:41 am

सदन में सरकार का जवाब:187 करोड़ के खर्च से हुईं 10 इन्वेस्टर समिट,  दो साल में 14 हजार करोड़ निवेश आया, 57 हजार लोगों को रोजगार मिला

मप्र में निवेश के लिए दो साल में हुई दस इनवेस्टर्स समिट पर सरकार ने 187 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। इसमें सात रीजनल इनवेस्टर्स समिट है, जबकि भोपाल में हुई एक ग्लोबल समिट, उज्जैन की एक स्पिरिचुअल एंड वैलनेस समिट और रतलाम की रीजनल इंडस्ट्री स्किल एंड इंप्लायमेंट कॉन्क्लेव शामिल है। भोपाल में हुए ग्लोबल समिट पर सर्वाधिक 89 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। भाजपा विधायक डॉ. चिंतामणि मालवीय के सवाल पर विभाग ने सदन में यह जानकारी दी। विभाग ने दावा भी किया है कि इन दो सालों में लगभग 14 हजार करोड़ का निवेश आया है और 57 हजार 565 लोगों को रोजगार मिला है। यहां उल्लेखनीय है कि सरकार ने सिर्फ ग्लोबल समिट में ही 30 लाख 77 हजार करोड़ के निवेश प्रस्तावों के मिलने का दावा किया था, लेकिन सदन में काफी कम निवेश का आंकड़ा दिया गया है। एमएसएमई (छोटा निवेश) और एमपीआईडीसी के आंकड़ों को मिला दिया जाए तो 658 इकाइयां (छोटे-बड़े उद्योग) स्थापित हुई हैं। बीजेपी विधायक मालवीय ने सरकार से प्रश्न किया था कि बीते दो सालों में मप्र में कितनी इन्वेस्टर मीट हुईं और इन पर कितना खर्च हुआ। उन्होंने ये भी पूछा था कि इनसे कितने निवेश के प्रस्ताव मिले और कितने लोगों को नए उद्योगों में रोजगार मिला। सरकार की तरफ से लिखित जवाब में दो सालों आंकड़ा दिया गया। इसी में 13 हजार 461 करोड़ निवेश आने की बात कही गई। सभी आयोजनों पर कुल मिलाकर 186.64 करोड़ का खर्च हुआ। आंकड़ों की हकीकत : भोपाल में दो साल में 266 इकाइयां आईं, 7614 लोगों को रोजगार

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 4:40 am

कलेक्टर गाइडलाइन वृद्धि...बृजमोहन अग्रवाल ने CM को लिखा पत्र:स्थगित करने की मांग, बोले- यह किसान-व्यापारी और मध्यमवर्ग पर आर्थिक बोझ डाल रही

कलेक्टर गाइडलाइन दरों में 100 से 800 प्रतिशत तक की वृद्धि के विरोध में सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर तत्काल इस निर्णय को स्थगित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बिना जन-परामर्श और बिना वास्तविक मूल्यांकन के की गई यह वृद्धि किसान, व्यापारी, मध्यमवर्ग सहित अलग-अलग वर्गों पर आर्थिक बोझ डाल रही है। सांसद ने अपने पत्र में लाभांडी और निमोरा जैसे गांवों में क्रमशः 725% और 888% तक बढ़ी दरों के उदाहरण देते हुए इसे जनविरोधी निर्णय बताया। उन्होंने कहा कि नवा रायपुर के ग्रामीण क्षेत्रों को बिना आवश्यक सुविधाएं विकसित किए नगरीय क्षेत्र में शामिल करना भी अनुचित है। बृजमोहन अग्रवाल ने दावा किया कि गाइडलाइन वृद्धि से भूमि अधिग्रहण में अधिक मुआवजा मिलने की बात भ्रामक है, क्योंकि इससे केवल 1% किसानों को लाभ होगा, जबकि 99% जनता पर भारी आर्थिक बोझ पड़ेगा। उन्होंने पंजीयन शुल्क 4% से घटाकर 0.8% करने की भी मांग की है। सांसद ने मुख्यमंत्री से 20 नवंबर 2025 को लागू नई गाइडलाइन को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर पूर्ववत गाइडलाइन बहाल करने और स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति से वास्तविक बाजार मूल्यांकन कराने की मांग की है।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 9:40 pm

नारनौंद व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपप्रधान बने हर्ष पेटवाड़:कार्यकारिणी का विस्तार, अजय बंसल महासचिव, सुभाष सिंगला को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी

नारनौंद में व्यापार मंडल की एक बैठक स्थानीय मार्केट कमेटी परिसर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान प्रदीप ढांडा ने की, जिसमें संगठन की कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया और नए पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। प्रधान प्रदीप ढांडा ने बताया कि व्यापारियों की भागीदारी बढ़ाने और कस्बे के व्यापार को सुचारू रूप से चलाने के उद्देश्य से इस विस्तृत कार्यकारिणी का गठन किया गया है। इस दौरान हर्ष पेटवाड़ को वरिष्ठ उपप्रधान की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई। अन्य नियुक्तियों में बिट्टू और कमलजीत गोस्वामी को उपप्रधान, अजय बंसल को महासचिव, नरेश बेरवाल को सचिव और सुभाष सिंगला को कोषाध्यक्ष बनाया गया। सलाहकार मंडल में धर्मपाल मित्तल, जयपाल पेटवाड़, डॉ. नरेश शर्मा, रामअवतार मित्तल, वीरेंद्र दुहन, सुंदर गिरधर, प्रेम दुहन, पौना सैनी, कुलबीर लोहान, अमरजीत और मुकेश लोहान को शामिल किया गया। व्यापार मंडल के कार्यकारिणी सदस्य कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में अनिल लाला, राजू लिखा, रमेश सिंघाठिया, वीरेंद्र, राजेंद्र मिस्त्री, पवन शर्मा, परविंदर शर्मा, सूर्य मिस्त्री, साहिल जांगड़ा, पवन, ईश्वर, सुनील कुमार, अमित कुमार, सुशील कुमार, योगेश, महावीर और प्रवीण लेखरा को नियुक्त किया गया। नई जिम्मेदारी मिलने के बाद वरिष्ठ उपप्रधान हर्ष पेटवाड़ ने कहा कि व्यापार मंडल ने उन पर जो भरोसा जताया है, उसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बाजार में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए जल्द ही व्यापारियों के सुझाव लेकर सीसीटीवी कैमरे लगाने और चौकीदार नियुक्त करने की योजना लागू की जाएगी। व्यापारियों की समस्या के समाधान के प्रयास : पेटवाड़ पेटवाड़ ने यह भी कहा कि हाल के दिनों में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन से मिलकर बाजार में रात के समय गश्त बढ़ाने की मांग की जाएगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुना जाएगा और उनके समाधान के लिए संयुक्त प्रयास किए जाएंगे। व्यापारियों ने नई कार्यकारिणी के गठन का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि यह संगठन व्यापारिक हितों की रक्षा के साथ-साथ कस्बे की विकासात्मक जरूरतों को भी मजबूती से आगे बढ़ाएगा।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 6:31 pm

भिंड के व्यापारी की अपील खारिज, 3.50 लाख जुर्माना बरकरार:क्रॉस-एक्जामिनेशन से नदारद रहा; डेयरी पर छापे में मिला था 168 किलो घटिया मावा

ग्वालियर हाईकोर्ट ने भिंड के दूध व्यापारी महेंद्र सिंह नरवरिया की अपील खारिज कर दी है। कोर्ट ने उन पर लगाए गए 3.50 लाख रुपए के जुर्माने को सही ठहराया है। यह मामला खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा 168 किलोग्राम सबस्टैंडर्ड (घटिया) मावा बरामद किए जाने से संबंधित है। अधिकारियों ने यह मावा व्यापारी महेंद्र सिंह नरवरिया के प्रतिष्ठान से जब्त किया था। हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि निचली अदालतों के आदेश में कोई त्रुटि नहीं है। कोर्ट ने यह भी टिप्पणी की कि अपीलकर्ता को अपना बचाव प्रस्तुत करने का पूरा अवसर दिया गया था। अदालत ने यह भी नोट किया कि अपीलकर्ता क्रॉस-एक्जामिनेशन के दौरान अनुपस्थित रहा, जिससे उसके बचाव की विश्वसनीयता पर असर पड़ा। यह कार्रवाई 12 अगस्त 2016 को भिंड में नरवरिया की डेयरी पर छापे के दौरान हुई थी। निरीक्षण में 90 लीटर मिक्स मिल्क, 140 किलो से अधिक खोया-जिसमें 50 किलो फर्श पर फैला और 30 किलो बेड पर रखा मिला, साथ ही 60 किलो घी बरामद हुआ। लैब से रिपोर्ट 31 जनवरी 2017 आई, जिसमें मावा सबस्टैंडर्ड पाया गया, जबकि घी मानक अनुरूप था। इस आधार पर न्याय निर्णय अधिकारी ने व्यापारी पर 3.50 लाख का अर्थदंड लगाया। अपील जिला कोर्ट में की गई, लेकिन वहां भी जुर्माना बरकरार रहा। अंततः हाईकोर्ट ने भी अपील को खारिज कर दिया। क्रॉस-एक्जामिनेशन से नदारद रहा अपीलकर्ता कोर्ट क्रॉस-एक्जामिनेशन ने अपने आदेश में उल्लेख किया कि व्यापारी को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत पूरी तरह से बचाव का मौका दिया गया था। 29 जून 2019 को फूड अधिकारी के बयान के दौरान वह क्रॉस-एग्जामिनेशन के लिए उपस्थित नहीं हुए। 25 जुलाई और 22 अगस्त 2019 को भी अदालत में अनुपस्थित रहे और न ही कोई बचाव साक्ष्य प्रस्तुत किया। हाईकोर्ट ने कहा कि अवसर देने के बावजूद अपीलकर्ता ने उसका उपयोग नहीं किया। बड़ी मात्रा में घटिया खोया बरामद होने को देखते हुए 3.50 लाख रुपए का अर्थदंड पूरी तरह उचित है।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 6:16 pm

नोएडा में निवेश के नाम पर 1.25 करोड़ की ठगी:1 जनवरी से 11 नवंबर तक ट्रांजैक्शन किया, वॉट्सऐप ग्रुप पर युवती का मैसेज आया था

नोएडा में निवेश के नाम पर एक व्यक्ति से 1.29 करोड़ रुपए ठग लिए। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत की है। पुलिस उन खातों को फ्रीज करा रही है, जिसमें इतनी बड़ी रकम कई बार में ट्रांसफर की गई। ग्रेटर नोएडा के रहने वाले ब्रज पाल सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि करीब एक साल पहले उनके वॉट्सऐप नंबर कथित दिव्या शर्मा नाम की एक युवती का मैसेज आया था। उसने अपने को महिला कारोबारी बताते हुए जिलन एक्सपोर्ट की मालकिन बताया। कंपनी का पता दादर वेस्ट मुंबई बताया। वो अक्सर बातचीत करती थी। एक दिन उसने निवेश और एक्स्ट्रा इनकम के बारे में जानकारी दी। उसने गोल्डन ब्रिज इंवेस्टमेंट कंपनी में निवेश करने की बात की। एक साल तक पैसा किया ट्रांसफर 28 जनवरी 2025 को पहले बार कंपनी में 40 हजार रुपए का निवेश किया। दो दिन में करीब 8 हजार का प्रोफिट हुआ और 48 हजार रुपए बैंक में ट्रांसफर कर दिए गए। विश्वास होने पर 1 फरवरी 2025 से 11 नवंबर 2025 तक अलग-अलग बैंक खातों में करीब 1 करोड़ 24 लाख 44 हजार रुपए फंड ट्रांसफर किया गया। शिकायत में बताया गया कि अप्रैल 2025 तक जौ पैसा निवेश किया गया था। वेबसाइट पर उसका मुनाफा करीब 2.24 करोड़ दिख रहा था। उसे निकालने के लिए एक्सिस मांगा। इनकम टैक्स के मांगे 67.48 लाख ठगों ने 30 प्रतिशत इनकम टैक्स चार्ज मांगा जिसके लिए 67.48 लाख रुपए जमा करा दिए गए। इसके बाद दो से तीन बार और पैसे जमा कराए। लेकिन पैसा निकालने के लिए एक्सिस नहीं दिया गया। इस दौरान कथित दिव्या ने अपना फोन कर लिया। साथ ही सभी संपर्क तोड़ते हुए वॉट्सऐप ग्रुप से बाहर भी कर दिया गया। पीड़ित ने साइबर सेल से शिकायत की है।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 5:48 pm

खंडवा मंडी की ज्योति इंडस्ट्रीज फर्म का लाइसेंस रद्द:व्यापारी ने किसान से तय भाव से कम में खरीदी थी उपज

खंडवा में किसान की उपज को तय दाम से कम कीमत में खरीदने पर व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। मंडी प्रशासन ने मंगलवार को व्यापारी का लाइसेंस रद्द कर दिया। कार्रवाई मंडी व्यापारी मोहनलाल कीया की फर्म ज्योति इंडस्ट्रीज के खिलाफ की गई है। कृषि उपज मंडी खंडवा के सचिव ओपी खेड़े ने बताया कि फर्म ज्योति इंडस्ट्रीज द्वारा कपास की खरीदी के एक मामले में मंडी के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर इनका लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कृषक भगवान पटेल निवासी टाकलीकला से कपास की खरीदी करते समय फर्म ने मंडी के प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए कुल कृषि उपज में से 4.14 क्विंटल कपास को गुणवत्ता संबंधी कमी बताकर मनमाने तरीके से उसके भाव कम किया था। फर्म के द्वारा मंडी प्रशासन को इसका भुगतान पत्रक भी जारी नहीं किया। इस संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर मामले की जांच की गई, संबंधित फर्म को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब प्राप्त किया गया। लेकिन सही जवाब नहीं मिलने पर लाइसेंस तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है। मंडी सचिव खेड़े ने कहा कि, मंडी बोर्ड का ध्येय पहले नंबर पर किसान और फिर व्यापारी को प्राथमिकता देना है।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 5:18 pm

रायपुर में अस्पताल के गार्ड ने सराफा व्यापारी को पीटा:इमरजेंसी में कार अंदर ले गया था युवक, गार्ड ने दोस्तों को बुलाकर की पिटाई

रायपुर के एक सराफा व्यापारी से अस्पताल के गार्ड ने मारपीट की है। व्यापारी अपनी पत्नी की डिलीवरी के लिए कार को इमरजेंसी में अस्पताल के गेट के अंदर ले गया था। इस बात पर गार्ड बहसबाजी करने लगा। फिर उसने अपने दोस्तों को बुलाकर व्यापारी और उसके भाई की जमकर पिटाई कर दी। इस मामले में व्यापारी ने आजाद चौक थाने में शिकायत दर्ज कराई है। डीडी नगर के रहने वाले नवीन सोनी ने पुलिस में शिकायत की है। उन्होंने बताया कि वह सोने-चांदी की दुकान चलाते हैं। अपनी पत्नी की डिलीवरी के लिए सिटी अस्पताल चौबे कॉलोनी पहुंचे थे। अस्पताल गेट पर गार्ड ने कार अंदर ले जाने से मना किया, जिस पर नवीन ने बताया कि मरीज की स्थिति गंभीर है। इसके बावजूद गार्ड बहसबाजी करने लगा। फिर नर्स की मदद से उन्होंने पत्नी को भर्ती कराया। दवाई लेने नीचे आए तो गार्ड ने साथियों के साथ किया हमला पत्नी को भर्ती कराने के बाद जब नवीन सोनी नीचे दवाई लेने आए, तो गार्ड ने अपने साथियों को बुला लिया। फिर आरोपी गाली-गलौज करने लगे और उन्होंने हमला कर दिया। आरोप है कि गार्डों ने हाथ, मुक्का और नुकीली चीज से मारपीट की, जिससे नवीन के सिर, चेहरा और पैरों में चोटें आईं। भाई पर भी हमला मारपीट के दौरान नवीन का बड़ा भाई नीलेश सोनी बीच बचाव करने पहुंचा, लेकिन गार्ड और उसके साथियों ने उस पर भी हमला कर दिया। नीलेश के सिर, हाथ और पैर में चोटें आई हैं। घटना को अस्पताल के आसपास मौजूद लोगों ने देखा। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराते हुए हमलावरों पर कार्रवाई की मांग की है।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 4:20 pm

बालोतरा में इनकम टैक्स की कार्रवाई:दो व्यापारियों के ठिकानों पर रेड, दस्तावेजों की जांच में जुटी टीम

राजस्थान के बालोतरा जिले में इनकम टैक्स विभाग ने दो बड़े व्यापारिक ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की। यह कार्रवाई शहर के प्रतिष्ठित कपड़ा व्यवसायी विमल ग्रुप और प्रॉपर्टी डेवलपर नरेश पटौदी के ठिकानों पर की है। इनकम टैक्स की अलग-अलग टीमें दोनों व्यापारिक प्रतिष्ठानों और आवासों पर दस्तावेजों की गहन जांच कर रही हैं। दफ्तर और आवास के बाहर पुलिस बल तैनातसूत्रों के मुताबिक, आईटी विभाग की टीमें मंगलवार सुबह अचानक बड़ी संख्या में पहुंचीं। इस दौरान औद्योगिक क्षेत्र के फेज तीन स्थित ऑफिस और उम्मेदपुरा, मालियों का वास और प्रॉपर्टी डेवलपर के रैगरपुरा स्थित आवास के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है। अधिकारी कार्यालयों, गोदामों और निजी आवासों में उपलब्ध दस्तावेजों, खाताबही और डिजिटल रिकॉर्ड की जांच कर रहे हैं। दस्तावेजों की जांच में जुटी पुलिससर्च ऑपरेशन के दौरान विभाग संभावित कर चोरी, हवाला लेनदेन, अघोषित संपत्ति और निवेश से संबंधित दस्तावेजों की तलाश कर रहा है। इस कार्रवाई से शहर के व्यापार जगत में हलचल है, हालांकि विभागीय अधिकारियों ने अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। सूत्रों के अनुसार, यह सर्च ऑपरेशन देर शाम तक जारी रह सकता है और आवश्यकता पड़ने पर इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है। दोनों ही जगहों पर इनकम टैक्स विभाग की कड़ी निगरानी बनी हुई है। ....... यह भी पढ़ेंऑनलाइन गेमिंग ऐप संचालक पर ईडी का छापा:होटल, घर पर की कार्रवाई, जयपुर से पहुंची टीम प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीमों ने आज सुबह कपासन कस्बे में ऑनलाइन गेमिंग ऐप संचालक बालमुकुंद ईनाणी के ठिकानों पर छापेमारी की। जयपुर मुख्यालय से पहुंची टीमों ने सुबह करीब 7 बजे यह कार्रवाई शुरू की। (यहां पढ़ें पूरी खबर) राजस्थान के 3 शहरों में 35-ठिकानों पर इनकम-टैक्स की रेड:भीलवाड़ा में रत्नाकर ग्रुप, सीकर में खंडेलवाल ट्रेडिंग कंपनी और सालासर ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन पर छापेमारी राजस्थान में जयपुर, सीकर और भीलवाड़ा में स्टील कारोबार से जुड़ी कंपनियों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की। इन तीनों शहरों में 35 ठिकानों पर बुधवार सुबह से टैक्स चोरी को लेकर सर्च किया जा रहा है। आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, स्टील कारोबारी से जुड़ी कंपनियों में बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी को लेकर सूचना मिल रही थी। आयकर विभाग की टीमों ने जयपुर, सीकर और भीलवाड़ा में स्टील कारोबारियों के ऑफिस-घर के साथ ही उनसे जुड़े लोगों पर भी छापेमारी की। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 2:34 pm

भरतपुर में रसद विभाग की टीम को देख भागा व्यापारी:32 सिलेंडर जब्त किए; अवैध रूप से गैस भरने वालों के खिलाफ करवाई

भरतपुर के रूपवास में रसद विभाग ने अवैध रूप से घरेलू सिलेंडर बेचने और अवैध रूप से गैस भरने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की है। रसद विभाग ने टीम ने 3 दुकानों से 28 सिलेंडर जब्त किए हैं। कार्रवाई के दौरान एक व्यापारी दुकान छोड़कर ही भाग गया। कई दिनों से रसद विभाग को अवैध सिलेंडर व्यापार की शिकायत मिल रहीं थी। रसद विभाग की कार्रवाई रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि हमारे पास कुछ शिकायतें मिल रही थी। रूपवास कस्बे में बस स्टैंड के पास कुछ व्यापारी दुकानों में सिलेंडर इकट्ठे कर अवैध रूप से सिलेंडर बेचने के व्यापार कर रहे हैं। जिसके बाद रसद विभाग की पूरी टीम आज कार्रवाई के लिए रूपवास कस्बे में पहुंची। 32 घरेलू सिलेंडर किए गए जब्त कार्रवाई के दौरान सिंघल इंटरप्राइजेज दुकान से 12 घरेलू सिलेंडर जब्त किए गए हैं। कार्रवाई के दौरान दुकान मालिक दुकान छोड़कर फरार हो गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई है। दुकान से सिलेंडर तोलने वाला इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी जब्त किया गया है। इसी के पास सतीश किराना स्टोर से 19 सिलेंडर जब्त किए गए हैं। अशोक एंटरप्राइजेज से 1 घरेलू सिलेंडर जब्त किया गया है। सभी सिलेंडर को इंडियन गैस एजेंसी के सुपुर्द कर दिया गया है। तीनों व्यापारी अवैध रूप से एक गैस भरते थे सिलेंडर बेचते थे।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 2:00 pm

नरसिंहपुर में मंडियों के सर्वर डाउन, नीलामी में देरी:किसान और व्यापारी नहीं कर पा रहे ऑनलाइन बिलिंग, खरीदी-भुगतान प्रभावित

नरसिंहपुर जिले की कृषि उपज मंडियों में मंगलवार को तकनीकी खराबी के कारण किसान और व्यापारी घंटों परेशान रहे। मंडी पोर्टल और ई-मंडी सर्वर बार-बार डाउन होने से नीलामी प्रक्रिया बुरी तरह प्रभावित हुई। सुबह 10 बजे शुरू होने वाली नीलामी सर्वर समस्या के कारण लगातार बाधित होती रही। पोर्टल डाउन रहने से बोली प्रक्रिया देर से शुरू हुई, जिससे किसानों को अपनी उपज की बारी आने तक लंबा इंतजार करना पड़ा। व्यापारियों ने बताया कि सर्वर की बार-बार खराबी के कारण वे न तो ऑनलाइन बिलिंग कर पा रहे थे और न ही खरीद प्रक्रिया पूरी हो रही थी। इससे खरीदी और भुगतान में भी देरी हुई। किसानों ने इस स्थिति पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जब हजारों किसान अपनी उपज लेकर मंडी पहुंचते हैं, तब तकनीकी खामी के कारण घंटों इंतजार करना पड़ता है। किसानों ने मंडी प्रशासन से सिस्टम में सुधार और एक सक्रिय तकनीकी टीम रखने की मांग की। व्यापारियों ने यह भी कहा कि पोर्टल की लगातार खराबी से खरीद और भुगतान व्यवस्था प्रभावित होती है, जिसका असर आगे चलकर परिवहन और भंडारण व्यवस्था पर भी पड़ता है। किसानों और व्यापारियों दोनों ने विभाग से तत्काल तकनीकी समस्या का समाधान करने और व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करने की अपील की। इस संबंध में मंडी सचिव ए.के. मुद्गल ने बताया कि कुछ समय के लिए सर्वर ऊपर से ही डाउन हो गए थे। उन्होंने भोपाल संपर्क किया, जिसके बाद सर्वर पुनः सक्रिय हुए और नीलामी प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी की गई।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 1:34 pm

दुर्ग ASP पर पानी-पाउच फेंकने से शुरू हुई लाठीचार्ज, VIDEO:जमीन गाइडलाइन का विरोध करने पहुंचे 5 व्यापारियों पर FIR; 6 पुलिसकर्मियों को आई चोट

छत्तीसगढ़ में नई जमीन गाइडलाइन को लेकर जमीन व्यापारी नाराज हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। दुर्ग जिले में 1 दिसंबर को व्यापारी चक्काजाम करने पहुंचे थे। प्रदर्शन के दौरान पुलिस और व्यापारियों के बीच टकराव हो गया। पुलिस के अनुसार व्यापारियों ने पुलिसकर्मियों पर झंडा और पानी के पाउच फेंके थे। एक पाउच एएसपी सुखनंदन राठौर पर भी गिरा, जिसके बाद उन्होंने लाठीचार्ज शुरू किया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को दौड़ाकर पीटा था। व्यापारियों का कहना है कि इस गाइडलाइन के कारण जमीन की कीमतें 5 से 9 गुना तक बढ़ गई हैं, इसलिए उन्होंने विरोध किया। घटना के बाद पुलिस ने 8 व्यापारियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है, 5 पर FIR दर्ज की गई और 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। देर रात अपराध दर्ज, सुबह से गिरफ्तारी शुरू 1 दिसंबर को विरोध प्रदर्शन के बाद देर रात पुलिस ने अपराध दर्ज किया। 5 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें राकेश यादव, अनिल वासनिक और विक्की चंद्राकर शामिल है। इसके अलावा अन्य व्यापारियों की भी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि इनके ऊपर आपराधिक मुकदमा दर्ज किया गया है। लाठीचार्ज के बाद इनपर हुई थी प्रतिबंधित कार्रवाई, जमानत मिली इन पुलिस कर्मियों को आईं चोटें व्यापारियों ने कहा- प्रदर्शन के बीच असमाजिक तत्वों ने बिगाड़ी स्थिति जमीन व्यापारी कन्हैया मिश्रा ने कहा कि हम शांति पूर्ण तरीके से पिछले एक सप्ताह से प्रदर्शन कर रहे हैं, हमने कभी भी हिंसा का रास्ता नहीं चुना है। पुलिस को लाठीचार्ज नहीं करना था। यह नींदनीय है। वहीं उन्होंने कहा कि इस चक्काजाम प्रदर्शन में असमाजिक तत्वों में चर्चा को तनावपूर्ण बना दिया। लेकिन पुलिस को संयम रखना था। प्रदर्शनकारियों ने झंडा और पानी पाउच पुलिस पर फेंका पुलिस के मुताबिक, नई कलेक्टर गाइडलाइंस को लेकर प्रदर्शन कर रहे जमीन व्यापारियों की ओर से पटेल चौक पर चर्चा के दौरान भीड़ में किसी ने पानी का पाउच फेंका। इसके बाद एएसपी सुखनंदन राठौर ने सबसे पहले लाठी चलाई। इसके बाद पुलिस ने व्यापारियों पर ताबड़तोड़ लाठियों की बौछार कर दी। इसमें कई प्रदर्शनकारी घायल भी हुए हैं। प्रदर्शनकारियों की ओर से पुलिसकर्मियों पर झंडा भी फेंका गया। जिससे महिला पुलिसकर्मी भी बाल-बाल बचे। फिर से नई रणनीति तैयार करेंगे व्यापारी मामले से जुड़े व्यापारियों ने कहा कि वो आगे की रणनीति के लिए दोबारा सभी सदस्यों की बैठक आयोजित करेंगे। बैठक के बाद जो भी निर्णय होगा उस पर अमल किया जाएगा। फिलहाल वे अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। आने वाले दिनों में आंदोलन और तेज करने की तैयारी भी की जा रही है। ........................ इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें... दुर्ग पुलिस ने जमीन व्यापारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा...VIDEO: लाठीचार्ज में कई प्रदर्शनकारी घायल, पुतला जलाया, काले झंडे दिखाए, जमीन की कीमतें 5-9 गुना बढ़ने पर विरोध छत्तीसगढ़ में नई कलेक्टर गाइडलाइंस की वजह से जमीन की कीमतें 5-9 गुना बढ़ गई हैं। पिछले 5 दिनों से कई जिलों में प्रदर्शन जारी है। इसी बीच सोमवार को दुर्ग में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। जमीन व्यापारियों को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 12:35 pm

हिसार निगम ने ऑटो मार्केट-सब्जी मंडी से हटाया अतिक्रमण:सूचना पर व्यापारियों ने खुद हटाया सामान; अधिकारियों ने दी चेतावनी

हिसार जिला नगर निगम ने शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत पुरानी और नई ऑटो मार्केट के साथ-साथ पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में कार्रवाई की। यह कार्रवाई मेयर प्रवीण पोपली और निगमायुक्त नीरज के निर्देशों पर तहबाजारी विभाग की टीम द्वारा की गई। अभियान की निगरानी कर रहे नोडल अधिकारी सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि पुरानी ऑटो मार्केट में लोहे के व्यापारियों ने निगम की कार्रवाई से पहले ही अपना सामान हटाना शुरू कर दिया था। इससे क्षेत्र में सफाई और यातायात व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिली। चार गाड़ियां और एक ट्रैक्टर जब्त वर्मा ने बताया कि टीम ने मार्केट से चार गाड़ियां और एक ट्रैक्टर जब्त किया। ये वाहन अवैध रूप से सड़क पर खड़े थे और आवाजाही में बाधा उत्पन्न कर रहे थे। इसके अतिरिक्त टीम ने पुरानी सब्जी मंडी चौक से मुल्तानी चौक तक और सब्जी मंडी चौक से सैनी हाई स्कूल मार्ग तक फैले अतिक्रमण को भी हटाया। सड़कों को सुचारू रखना उद्देश्य इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य मुख्य सड़कों को सुचारु रूप से चालू रखना और पैदल यात्रियों व वाहनों के लिए सुरक्षित रास्ता सुनिश्चित करना था। अभियान के दौरान तहबाजारी दल के साथ बेसहारा पशु पकड़ने वाली टीम और पुलिस विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे, जिनकी सहायता से अतिक्रमण हटाने का कार्य शांतिपूर्ण और प्रभावी ढंग से संपन्न हुआ।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 12:21 pm

भारत के बढ़ते विदेशी कर्ज के पीछे बढ़ता व्यापार घाटा

सरकार भले ही इससे सहमत न हो, लेकिन भारत का लगातार व्यापार घाटा देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर रहा है, जबकि विकास दर शानदार है

देशबन्धु 1 Dec 2025 4:40 am

व्यापार समझौते की शर्त के रूप ट्रंप चाहते हैं भारत रूसी तेल आयात में कमी लाए

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कूटनीतिक परेशानियां बढ़ती जा रही हैं क्योंकि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की 5 और 6 दिसंबर को प्रस्तावित भारत यात्रा के दिन नज़दीक आ रहे हैं

देशबन्धु 20 Oct 2025 6:19 am

यह महंगाई नहीं, नग्न बाजारवाद का बेशर्म परीक्षण है!

जब आपूर्ति कम होती है तो बाजार में चीजें दिखाई नहीं पड़ती हैं और उनकी कालाबाजारी होती है

देशबन्धु 15 Oct 2025 3:35 am

'भारत-अमेरिका कृषि व्यापार : अवसर, जोखिम और संतुलन की चुनौती

भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंध लगातार व्यापक होने की संभावनाओं के बीच कृषि क्षेत्र इस साझेदारी का सबसे संवेदनशील और विवादास्पद हिस्सा बना हुआ है

देशबन्धु 28 Aug 2025 3:34 am

काजोल ने किया रियल एस्टेट में निवेश, खरीदी इतने करोड़ की कमर्शियल प्रॉपर्टी

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है। काजोल भले ही फिल्मों में कम नजर आ‍ती हो, लेकिन वह सुर्खियों में बनी रहती हैं। काजोल ने अब एक्टिंग के साथ-साथ रियल एस्टेट में भी कदम रख दिया है। काजोल ने मुंबई के गोरेगांव वेस्ट ...

वेब दुनिया 12 Mar 2025 4:02 pm

जानिए क्यों पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास पर है 2100 करोड़ रुपए निवेश

पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास अपने करियर के शानदार दौर से गुजर रहे हैं, और निर्विवाद रूप से अखिल भारतीय सुपरस्टार के रूप में अपनी जगह पक्की कर रहे हैं। बाहुबली, सलार, कल्कि 2898 एडी जैसी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्मों के साथ, उन्होंने भारतीय ...

वेब दुनिया 23 Oct 2024 11:58 am

'एक रात के 5 लाख' क्या इस महंगाई की वजह बने हैं विक्की कौशल और कैटरीना कैफ

राजस्थान अपने खूबसूरत किलों और महलों के लिए विश्वभर में जाना जाता है। कला और संस्कृति के इस अनूठे संगम, शाही ठाठ बाठ समेत राजपुताना वास्तुकला का आनंद उठाने दुनिया के कोने-कोने से पर्यटक यहां आते हैं..........

मनोरंजन नामा 20 Jun 2024 10:00 pm

Khatron Ke Khiladi 14 | मुंबई में घर नहीं बल्कि प्रोडक्शन हाउस में निवेश करने की योजना बना रहे हैं Abhishek Kumar, इस टीवी कपल को बताया प्रेरणास्रोत

खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार जिन्होंने बिग बॉस 17 में अपने कार्यकाल से काफी लोकप्रियता हासिल की, अपने आकर्षक व्यक्तित्व से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। विवादित रियलिटी शो में उनकी भागीदारी ने उन्हें स्टार बना दिया और उन्हें रातोंरात सफलता दिलाई। अभिषेक जो वर्तमान में रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 14 में हैं, ने साझा किया कि वह एक प्रोडक्शन हाउस खोलना चाहते हैं। इसे भी पढ़ें: Kartik Aaryan का खुलासा, Pyaar Ka Punchnama की सफलता के बावजूद उनके पास ‘कोई ऑफर नहीं था, कोई पैसा नहीं था ईटाइम्स टीवी के साथ एक इंटरव्यू में, अभिषेक ने खुलासा किया कि वह भविष्य के लिए पैसे बचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता चाहते हैं कि वह मुंबई में एक घर खरीदें, लेकिन वह एक व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। अभिषेक ने कहा कि वह एक उद्यमी बनना चाहते हैं और उनके बड़े सपने हैं जिन्हें वह हासिल करना चाहते हैं। अभिषेक कुमार मुंबई में घर नहीं खरीदना चाहते इंटरव्यू में, अभिषेक ने कहा कि उन्होंने पैसे बर्बाद करना बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह मुंबई में घर नहीं खरीदना चाहते क्योंकि शहर काफी महंगा है और कहा कि किराए पर रहना एक समझदारी भरा फैसला है। उन्होंने यहां तक ​​कहा कि घर खरीदने में बड़ी रकम लगाने और फिर हर महीने लोन के रूप में बैंक को बड़ी EMI चुकाने का कोई मतलब नहीं है। इसे भी पढ़ें: Karan Johar को कोर्ट से मिली राहत, फिल्म Shaadi Ke Director Karan Aur Johar की रिलीज परह लगी रोक अभिषेक ने कहा कि वह अपना पैसा निवेश करना चाहते हैं और उस पर ब्याज पाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह रवि दुबे और सरगुन मेहता की तरह एक प्रोडक्शन हाउस स्थापित करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि उनका परिवार चंडीगढ़ में घर खरीदे, लेकिन मुंबई में नहीं क्योंकि वे वहीं रह सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह पैसे बचाना चाहते हैं और कोई दूसरा व्यवसाय शुरू करने में निवेश कर सकते हैं। KKK 14 की बात करें तो शिल्पा शिंदे शो से बाहर हो गईं। एक यूट्यूब चैनल के अनुसार, सनी वरुण ने बात की, गश्मीर, करणवीर, अदिति और अभिषेक ने निष्कासन स्टंट किया।

प्रभासाक्षी 13 Jun 2024 5:55 pm