मैं टुम्पा दास- पश्चिम बंगाल में डोम समुदाय की पहली महिला हूं, जो पिछले कई सालों से कोलकाता के बड़िपुर गांव के श्मशान में लाशें जला रही हूं। पता नहीं भारत में कोई और महिला यह काम करती है या नहीं, पर मैंने यही रास्ता चुना… और यह रास्ता आसान नहीं था। हर दिन यहां छह-सात लाशें आती हैं। कई चेहरे भूल जाती हूं, लेकिन कुछ चेहरे दिमाग में घर कर जाते हैं। एक दिन एक छोटी-सी बच्ची की लाश मेरे सामने लाई गई, उस पल को याद कर आज भी कांप जाती हूं। उस दिन चिता जलाते वक्त मेरा हाथ थरथरा गया था। यहां कई बार मेरे साथ बदतमीजी हुई। एक शख्स ने मेरा फोन नंबर मांगा और बेहिचक कहा- ‘मेरे साथ चलो… बिस्तर पर।’ दूसरे ने बिना इजाजत मेरा गाल छू लिया। उस दिन श्मशान की आग से ज्यादा, मेरे अंदर की आग भड़क उठी- और बवाल इतना कि सब देखते रह गए। इसी तरह इस काम की कालिख मैंने चेहरे पर नहीं, किस्मत पर भी झेली। लाशें जलाने के कारण मेरी शादी नहीं हो पाई। लोग कहते- ‘ऐसी औरत को हम बहू नहीं बनाएंगे।’ मैंने दुनिया की तिरछी नजरें, गंदी बातें और अकेलापन सब झेला… लेकिन इस काम को नहीं छोड़ा। दरअसल, पिता की चिता बुझी भी नहीं थी कि जीवन ने मेरे सामने एक और आग रख दी- श्मशान में डोम का खाली पड़ा काम। 2014 था वह साल, जब घर में रोटी के लिए भी जद्दोजहद थी। श्मशान की देखभाल करने वाले लोग हमारी हालत जानते थे। उन्होंने एक दिन कहा- ‘टुम्पा, यह काम संभाल ले… वर्ना घर कैसे चलेगा?’ उनकी बात सुनकर मेरे अंदर कुछ टूट भी गया और कुछ जाग भी उठा। मैंने बिना सोचे ‘हां’ कह दिया। तब नहीं जानती थी कि यह ‘हां’ मेरे खिलाफ पूरे गांव की दीवार बना देगी। लोगों ने मुझे ताने मारे, आंखें तरेरीं, बातें उड़ाई- ‘लड़की होकर डोम का काम करेगी? श्मशान का काम करेगी?’ मैं खुद से पूछती- अगर लड़के ये काम कर सकते हैं, तो मैं क्यों नहीं? आखिर सोचिए जरा, मौत की राख में औरत-मर्द का फर्क बचता ही कहां है? मैंने तय कर लिया कि लाश जलाऊंगी। जब मां को बताया, तो वह डर गईं। कहने लगीं- ‘लोग तुझे इस काम के लिए कभी स्वीकार नहीं करेंगे। तू भारी लकड़ियां भला कैसे उठाएगी? चिता कैसे सजा पाएगी?’ उनका डर जायज था, लेकिन मेरी मजबूरी उससे भी बड़ी। मैंने मां का हाथ पकड़ा और कहा- ‘एक बार यह काम करने दो, मां… हमारे पास जिंदा रहने का कोई और रास्ता नहीं है।’ दरअसल, उस वक्त बतौर नर्स मुझे सिर्फ 4,000 रुपए मिलते थे। उसमें से आधा रास्ते में खत्म हो जाता था। चार लोगों का गुजारा 2,000 रुपए में कैसे होता? बहुत समझाने के बाद मां का चेहरा पिघला, और उसी दिन मैंने तय कर लिया कि चाहे कितनी ही बातें बनें, मैं पीछे नहीं हटूंगी। जिस दिन पहली बार चिता के सामने खड़ी हुई, उस दिन मुझे शव से नहीं, दुनिया की नजरों से डर लग रहा था। मेरी उम्र तब सिर्फ 22 साल थी- एक ऐसी उम्र, जब ज्यादातर लड़कियां कॉलेज, सपनों या किसी नई नौकरी में होती हैं, लेकिन मैं उस सुबह श्मशान में खड़ी थी, हाथों में लकड़ियां और सिर पर दुनिया की अनगिनत निगाहों का बोझ लिए। सुबह के ठीक 10 बजे पहला शव आया। दिल में एक अजीब सी कंपकंपी थी। डर शव का नहीं था… लोगों की उस फुसफुसाहट का था, जो मेरे पीछे लगातार दौड़ रही थी- ‘लड़की है… कैसे करेगी चिता का काम?’ शुरुआत में मां भी साथ आती थीं। उन्होंने पिता को यह काम करते देखा था- हर रस्म, हर तकनीक, लकड़ी रखने का सही तरीका। चिता सजाते वक्त वह धीरे से समझातीं- ‘चिता सजाना आसान नहीं है…' मैं सीख रही थी। हाथों पर छाले पड़ते, धुएं से आंखें जलतीं, पर दिल में बस एक ही बात थी- घर चलाना है… हार नहीं माननी। लेकिन असली आग तो लोग लगाते थे। जब भी कोई शव लेकर आता और देखता कि चिता एक लड़की सजा रही है- वे हाथ के इशारे से मुझे रोक देते। ‘न-न… तुमसे नहीं होगा। हम खुद कर लेंगे।’ कुछ लोग तो यह मानते थे कि औरत के हाथों से जली चिता से आत्मा को शांति नहीं मिलेगी। हर बार ऐसा होता, और हर बार मैं घर लौटकर फूट-फूटकर रोती। ‘अगर ये यूं ही चलता रहा… तो नौकरी भी चली जाएगी… और इज्जत भी,’ यही सोचकर रातें कटीं। गांव की गलियों में तो लोग मुझे देखकर रास्ता बदलने लगे। औरतें अपने बच्चे खींचकर पास से हटा लेतीं। कहतीं- ‘वो डोम का काम करती है… अब अछूत हो गई है।’ कुछ गांव वाले समझाने भी आते- ‘तू लड़की है, कैसे करेगी ये काम? रात-रात भर ड्यूटी लगती है… अगर कोई शराब पी कर आ गया, या किसी की नीयत खराब हो गई, तब?’ उनकी बातों से दिल रोता था… पर हाथ नहीं रुके। धीरे-धीरे, साल बीते…लकड़ियों का बोझ उठाते-उठाते मेरे कंधे मजबूत हो गए। और लोगों का अपमान सहते-सहते दिल भी। फिर एक दिन अचानक कुछ बदल गया- लोग पूछने लगे, ‘बिटिया, आज कौन-सी लकड़ी बढ़िया रहेगी?’ ‘चिता कैसे जमानी है?’ मुझे स्वीकार कर लिया गया। जब इस काम में हाथ जमने लगा, तभी असली डर सामने आया- वही जिसकी सालों से लोग फुसफुसाकर चेतावनी देते थे। एक दिन मैं चिता सजा रही थी। एक आदमी मदद के बहाने मेरे पास आया। कुछ क्षण बाद- धीरे से वह मेरा गाल छूने लगा। उसके स्पर्श ने जैसे मेरे भीतर आग भड़का दी। मैंने उसका हाथ झटके से पकड़ा और पूरी ताकत से चिल्लाई। ‘बाहर निकलो यहां से!’ श्मशान की दीवारें भी जैसे मेरी आवाज से कांप उठीं। वह लड़खड़ाता हुआ श्मशान से बाहर चला गया। लाश जल जाने के बाद मैंने उसे दोबारा बुलाया और खूब खरी-खोटी सुनाई। उस दिन उसके रिश्तेदारों ने भी उसे खूब डांटा। लेकिन यह अकेली घटना नहीं थी। कुछ लोग शराब पीकर आते हैं- और नशे में उनका असली चेहरा दिख जाता है। एक दिन लाश के साथ एक शराबी आया था। वह मुझसे मेरा फोन नंबर मांगने लगा। बहुत बुरा लगा। मैंने कहा- ‘क्या समझते हो खुद को? मैं लड़की हूं, गरीब हूं, लेकिन मेहनत करके खाती हूं… किसी की रहम पर नहीं जिंदा हूं।’ लेकिन सबसे गंदी घटना तो वह थी, जिसे आज भी सोचकर गुस्सा आता है। एक शव आया था और उसके साथ आने वालों में एक आदमी ने उस दिन मेरी तरफ पैसे आगे बढ़ाए और इशारे में कहा- ‘आज मेरे साथ चलो… ज्यादा पैसे दूंगा। यहां कितना मिलता होगा?’ उस पल मेरा खून उबला। गुस्से में चिल्लाई- ‘मेरी मजबूरी का फायदा उठाना चाहते हो? यहां से दफा हो जाओ!’ श्मशान में ऐसे लोग अक्सर आते हैं। हर लाश के साथ एक नई कहानी, एक नया इम्तिहान। लेकिन आज… मैं वैसी लड़की नहीं हूं जो चुपचाप सब सह लूं। बदतमीजी, अब एक सेकेंड बर्दाश्त नहीं करती। उसी वक्त श्मशान से बाहर करती हूं। कई बार यह देखकर बड़ा अफसोस होता है कि कुछ लोग पिता की लाश लेकर आते हैं और उनकी प्रॉपर्टी में हिस्से के लिए श्मशान पर ही झगड़ने लगते हैं। वह सब देखकर कई बार तो इस दुनिया से नफरत हुई। सोचती हूं कि आखिर सबको एक दिन यहीं आना है। लेकिन कुछ लाशें भारी लगती हैं… जो बिना उम्र की सांसें पूरी किए आ जाती हैं। उस वक्त श्मशान में आने वाले हर चेहरे पर एक अलग ही टूटन होती है- किसी की आंखें पथराई होती हैं, तो किसी का गला सूख जाता है। मैं रोज यह सब देखती हूं। कुछ शव ऐसे आते हैं, जिन्हें देखते ही दिल बैठ जाता है। लगता है- ‘इसकी उम्र ही क्या थी। ऐसे परिवारों से मैं आज भी बख्शीश नहीं ले पाती। हाथ अपने-आप रुक जाते हैं। लेकिन एक दिन…एक लाश ने मुझे बिल्कुल तोड़ दिया। वह एक छोटी बच्ची थी। इतनी प्यारी, इतनी सुंदर- जैसे नींद में हो और किसी भी पल आंखें खोल देगी। जब मैं उसकी चिता सजाने लगी, तो मेरे हाथ कांपने लगे। 10 साल के काम में ऐसा कभी नहीं हुआ था। मुझे लग रहा था- ‘अभी उठ जाएगी…’ उस दिन मैं चिता के पास खड़ी-खड़ी रो रही थी। अगर उस रात भगवान सचमुच सामने खड़े होकर मुझसे एक वरदान मांगने को कहते, तो मैं बिना सोचे कह देती- ‘इस बच्ची की जिंदगी लौटा दो…’ वह दिन, वह चेहरा… वह नन्हा सा शरीर- आज भी मेरे भीतर कहीं जलता रहता है। यही मेरा रोज की जिंदगी है- लाशें आती हैं, और मैं उन्हें विदा करती हूं। सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक वही आग, वही राख, वही आखिरी यात्रा। इस तरह श्मशान में आग तो हर दिन जलती है, पर कुछ लाशें…सालों बाद भी नहीं बुझती। यही नहीं, लाशों की आग ने मेरी जिन्दगी को मोड़ दिया। इस आग की वजह से मेरी शादी नहीं हुई। मां ने कितनी कोशिशें कीं- रिश्ते देखे, समझाया, मनाया। लोग आते, मुस्कुराते, फिर जैसे ही पता चलता कि मैं महिला होकर लाश जलाती हूं तो वे शादी से पलट जाते। मां जब कारण पूछतीं, तो वही सुनतीं- ‘श्मशान में काम करने वाली लड़की को हम बहू नहीं बनाएंगे।’ हर बार यह बातें सुनकर मैं चौंक जाती। सोचती- आखिर लोग डोम के साथ रात बिता सकते हैं, लेकिन उसे जीवन साथी नहीं बना सकते। वर्षों तक यह सिलसिला चलता रहा। आखिरकार मेरा शादी से मोह ही खत्म हो गया। मैंने कसम खा ली- डोम का काम नहीं छोड़ूंगी। चाहे शादी हो या न हो। आखिर, यही वह काम था, जिसने मुझे और मेरे परिवार को संभाला, बुरे वक्त में सहारा दिया। किसी आदमी के लिए तो मैं इसे नहीं छोड़ सकती। अब यह काम मेरा जीवन बन गया है। लाशों के साथ काम करते हुए मुझे सुकून मिलता है। तय कर लिया है- पति के बिना जिंदगी बिता लूंगी, लेकिन लाशों के बिना नहीं। लाशें शिकायत नहीं करतीं। जैसे भी जलाओ, पलटकर जवाब नहीं देतीं। उन्हें पता नहीं होता कि उनके साथ क्या हो रहा है। हां, अब जब अपने काम से मशहूर हो गई हूं तो शादी के रिश्ते आने लगे हैं, लेकिन साफ मना कर देती हूं- 'जब जरूरत थी तब तो किसी ने साथ नहीं दिया, अब शादी नहीं करूंगी।' और मैं… जमाने की शिकायतों से इतना थक चुकी हूं कि कई बार मन करता है- जिस आग को इतने सालों से जलाती आई हूं, एक दिन उसी में समा जाऊं। दरअसल, इस कहानी की शुरुआत 2014 से हुई थी। मेरे पापा इसी श्मशान में लाश जलाते थे। वो दिन आज भी आंखों के सामने है। उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और वह हमारे बीच नहीं रहे। उस वक्त मैं बड़िपुर से बाहर एक नर्सिंग होम में काम कर रही थी। जितने पैसे मिलते, उनमें से आधा तो बस आने-जाने में ही खर्च हो जाते। पापा के गुजरने के बाद तो घर मेरे लिए हर दिन एक नई लड़ाई बन गया। हमारे पास खाने के लिए सिर्फ दो किलो चावल बचा था। दो महीने के भीतर मां भी बिस्तर पर पड़ गईं- बीपी और डायबिटीज ने उन्हें जकड़ लिया। बड़ी बहन, जो तलाकशुदा और प्रेग्नेंट थी, घर में ही रहती थीं। और मैं… मैं अचानक पूरे घर की जिम्मेदारी अपने कंधों पर महसूस कर रही थी। पापा थे तो कोई मुश्किल नहीं आती थी। उनके बिना हर चीज अधूरी लगती है। वे जितना कमाते, हमारे खाने-पीने और खुशियों में लगा देते। भात, चिकन, मछली, फल- लगभग हर दूसरे-तीसरे दिन। कभी किसी चीज की कमी नहीं होने दी। लेकिन, लाश जलाने के कारण गांव में पापा को सम्मान नहीं मिलता था। इस वजह से उन्होंने मुझसे एक दिन कहा- ‘बेटी, नर्स बनो। पढ़ाई में मन लगाओ, इससे तुम्हारी और हमारे परिवार की इज्जत बढ़ेगी।’ मैंने उनकी बात मानी, दिन-रात मेहनत की और आखिरकार नर्स बन गई। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। मैं कभी नहीं सोच सकती थी कि एक दिन मुझे अपने पापा का ही काम करना पड़ेगा। वही श्मशान, वही आग, वही चिता… और उन्हीं की राह पर चलने को मजबूर। (टुम्पा दास ने अपने ये जज्बात भास्कर रिपोर्टर मनीषा भल्ला से साझा किए हैं।) ------------------------------------------------ 1-संडे जज्बात-मैं मुर्दा बनकर अर्थी पर भीतर-ही-भीतर मुस्कुरा रहा था:लोग ‘राम नाम सत्य है’ बोले तो सोचा- सत्य तो मैं ही हूं, थोड़ी देर में उठकर साबित करूंगा मेरा नाम मोहनलाल है। बिहार के गयाजी के गांव पोची का रहने वाला हूं। विश्व में शायद अकेला ऐसा इंसान हूं, जिसने जिंदा रहते अपनी शव यात्रा देखी। यह बात चंद करीबी लोगों को ही पता थी। मरने का यह सारा नाटक किसी खास वजह से किया गया था। पूरी स्टोरी यहां पढ़ें 2- संडे जज्बात-फौजी विधवा की 8 साल के देवर से शादी:मैं मेजर जनरल थी, उसकी बात सुनकर कांप गई; मन करता है कैसे भी उससे मिल लूं अस्पताल में इलाज के दौरान एक युवा सिपाही की मौत हो गई। वह शादीशुदा था और उसकी विधवा पत्नी की उम्र लगभग 22 साल थी। सिपाही की मौत के बाद एक दिन उसकी पत्नी रोते हुए मेरे पास आई। कहने लगी कि मुझे बचा लीजिए। मेरे ससुराल वाले और मायके के लोग मेरी शादी देवर से कराने जा रहे हैं। पूरी स्टोरी यहां पढ़ें
‘मैं करीब 10 साल से एयरलाइन इंडस्ट्री में काम कर रहा हूं। आज तक इतना बड़ा संकट नहीं देखा। मुझे लगता है कि इंडिगो की दिक्कत किसी दूसरे की नहीं, बल्कि कंपनी की खुद की बनाई हुई है। मैंने अपने कई साथी पायलट से भी बात की, तब इस नतीजे पर पहुंचा हूं।’ 34 साल के पायलट कैप्टन रोहित सक्सेना (बदला हुआ नाम) एयरलाइन कंपनी इंडिगो में 3 साल से काम कर रहे हैं। रोहित को 5 हजार फ्लाइंग ऑवर्स का अनुभव है। वे अपनी पहचान जाहिर नहीं करना चाहते क्योंकि नौकरी जाने का खतरा है। पहचान छिपाकर उन्होंने हमें वो सब बताया, जो इंडिगो क्राइसिस की जड़ में है। 2 दिसंबर को इस क्राइसिस की शुरुआत हुई। 6 दिसंबर तक इंडिगो की 2000 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ीं। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता समेत देश भर में लाखों पैसेंजर परेशान होते रहे। उन्हें कई-कई घंटे एयरपोर्ट पर रहना पड़ा। इसके कई वीडियो-फोटो सामने आ चुके हैं। आखिर इंडिगो क्राइसिस की वजह क्या है, इसके लिए इंडिगो के अलावा और कौन जिम्मेदार है, इस पर हमने इंडिगो के दो पायलट और चार एविएशन एक्सपर्ट्स से बात की। इससे समझ आया कि इस क्राइसिस के दो जिम्मेदार हैं। 1. इंडिगो: DGCA की गाइडलाइन के हिसाब से तैयारी नहीं कीDGCA की तरफ से जारी फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन यानी FDTL रेगुलेशन पहली बार जनवरी 2024 में नोटिफाई किए गए थे। इंडिगो के पास इन गाइडलाइंस के हिसाब से तैयारी के लिए काफी समय था। हालात बिगड़े तो उसने 5 दिन में 4 हजार से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दीं। इससे अलग-अलग रूट पर यात्री फंस गए और एयरपोर्ट पर अव्यवस्था फैल गई। 2. DGCA: नियमों का पालन करवाना था, इंडिगो के मामले में अनदेखी कीफ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन के नियमों का पालन करवाने की जिम्मेदारी DGCA की थी। कांग्रेस ने इस पर सवाल किया है कि DGCA क्या कर रहा था। पार्टी के सांसद शशिकांत सेंथिल ने कहा कि DGCA को पता था देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इसके लिए तैयार नहीं है। ये नियम 1 नवंबर 2025 से पूरी तरह लागू किए गए। DGCA ने इंडिगो से इनका पालन क्यों नहीं करवाया। एक पायलट के नजरिए से समझिए सिस्टम अचानक स्लो हो गया, आधे घंटे की प्रोसेस में एक-सवा घंटा लगाइंडिगो के पायलट रोहित बताते हैं, ‘2 दिसंबर को मैं दिल्ली एयरपोर्ट पर था। एयरपोर्ट पर उड़ान करने से पहले प्री-फ्लाइट तैयारियों में एवरेज से ज्यादा वक्त लगा। ग्राउंड स्टाफ क्लियरेंस से लेकर बाकी प्रोसेस जिनमें आधा घंटा लगता है, उसमें एक-सवा घंटा लगा।’ ‘3 और 4 दिसंबर को भी ऐसा ही हुआ। लगा कि इंडिगो का सिस्टम अचानक स्लो हो गया है। इसके पीछे क्या टेक्निकल या मैनेजीरियल कारण हैं, ये पायलट्स को नहीं पता। हमें तो प्लेन उड़ाने के लिए रोस्टर मिलता है। हम उसके मुताबिक उड़ान के लिए निकल पड़ते हैं।’ क्या हाल में अचानक ज्यादा फ्लाइट उड़ाने और ज्यादा देर तक ड्यूटी करने का प्रेशर बना है? रोहित जवाब देते हैं, ‘ज्यादा उड़ान का दबाव नहीं है। हां, फ्लाइंग टाइम के अलावा दूसरे अप्रूवल्स जैसे टैक्सी, पार्किंग, एटीसी क्लियरेंस, सिक्योरिटी क्लियरेंस, चेकलिस्ट क्लियरेंस, ग्राउंड क्लियरेंस में ज्यादा वक्त लगा है।’ इस क्राइसिस के पीछे FDTL के नए नियम बताए जा रहे हैं, ये तो 1 नवंबर से लागू हो चुके थे। ये संकट एक महीने बाद क्यों आया? क्या एक महीने से पायलट ज्यादा उड़ान भर रहे थे और अचानक कम करने लगे? रोहित बताते हैं, ‘1 नवंबर से नियम लागू हुए, तब से नियमों के मुताबिक ही रोस्टर बनाए जा रहे थे। हफ्ते में 36 की जगह 48 घंटे का आराम दिया गया। हम पहले के बराबर ही उड़ान भर रहे थे। समझ नहीं आ रहा कि अचानक 3 दिसंबर से क्या हो गया।’ ‘पायलट कम, नई भर्ती की प्रोसेस धीमी’हमने इंडिगो में काम करने वाले एक ट्रेनी पायलट से भी बात की। वे नाम जाहिर नहीं करना चाहते। पायलट बताते हैं, ‘ऐसा नहीं है कि नए नियम अचानक आ गए। कंपनी को पहले से पता था। ऐसा नहीं है कि भर्तियां नहीं हो रही हैं, लेकिन प्रोसेस बहुत धीमी है। काफी पायलट छुट्टी पर गए हुए हैं। साल का आखिरी महीना चल रहा है और उनकी छुट्टियां पेंडिंग थीं।’ ‘बहुत सारे पायलट नौकरी छोड़ रहे हैं क्योंकि अनुभव लेने के बाद मिडिल ईस्ट या दूसरे देशों में अच्छी सैलरी मिलती है। पिछले कुछ साल से भारत में पायलट की सैलरी ग्रोथ रुकी हुई है। जाहिर सी बात है कि FDTL नियम सही हैं। पायलट्स को आराम चाहिए। इंडिगो बहुत ज्यादा उड़ान भरवाती है। कंपनी में नए नियमों के हिसाब से पायलट की कमी तो है।’ ‘एयरलाइन सेक्टर में इंडिगो की हिस्सेदारी 60% से ज्यादा है। एक तरीके से उसका एकाधिकार है। कंपनी हर चीज को बहुत टाइट कॉस्टिंग करके रखती है, तभी प्रॉफिट में रहती है। अंदरखाने लोग यही बोल रहे हैं कि इंडिगो ने दबाव बनाने के लिए ये सब किया है क्योंकि कंपनी ने DGCA के सामने जो मांगें रखी थीं, वे मान ली गई हैं।’ इंडिगो की 100 में से सिर्फ 3 फ्लाइट वक्त पर उड़ींइंडिगो देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी है। उसकी रोजाना करीब 2300 डोमेस्टिक और इंटरनेशनल उड़ानें हैं। क्राइसिस के दौरान इंडिगो की ऑनटाइम परफॉर्मेंस 5 दिसंबर को 3.7% पर आ गई। यानी 100 फ्लाइट में सिर्फ 3.7 ही वक्त पर उड़ान भर पाईं। 5 दिसंबर को ही अकासा एयर की ऑनटाइम परफॉर्मेंस 79%, एलायंस एयर की 73%, एयर इंडिया एक्सप्रेस की 66.3%, स्पाइसजेट की 62.3% रही। 4 दिसंबर को इंडिगो की सिर्फ 8.5% और 3 दिसंबर को 19.7% फ्लाइट ही सही समय पर उड़ान भर पाई थीं। इंडिगो ने नियम क्यों नहीं माने, सरकार पर भी सवालएयरलाइंस पायलट एसोसिएशन के कैप्टन अनिल राव पायलट और यात्रियों की सुरक्षा से जुड़े मुद्दे उठाते रहे हैं। राव कहते हैैं, ‘हमने DGCA और सिविल एविएशन मिनिस्ट्री से यही सवाल किया है कि ये संकट अचानक क्यों आया। FDTL का नियम 2 साल से लागू किया जा रहा है। एयरलाइन कंपनी के पास इसे लागू करने के लिए काफी वक्त था। फिर भी ऐसा नहीं किया गया।’ ‘DGCA और सिविल एविएशन मिनिस्ट्री को पता था कि नए नियमों के हिसाब से एयरलाइंस काम नहीं कर रही हैं।' सरकार कैसे कह सकती है कि ये अचानक हो गया। सरकार चाहे तो खुद जांच कर सकती है कि ये पायलट और क्रू की कमी की वजह से हुआ या फिर कोई और वजह थी। नियम लागू होने के 35 दिन बाद कैसे आया क्राइसिसकैप्टन अनिल राव कहते हैं, ‘ये कहना गलत है कि सब कुछ अचानक हो गया है। FDTL 1 नवंबर से लागू है और ये संकट करीब 35 दिन बाद आया। एटीसी और क्रू के रिकॉर्ड देखें तो पता चलेगा कि सारे पायलट और क्रू टाइम पर जा रहे थे, फिर फ्लाइट आने-जाने में देरी क्यों हुई। ये पूरी व्यवस्था पारदर्शी नहीं है। इससे नहीं पता चल रहा कि क्राइसिस की असली वजह क्या है।’ ‘इंडिगो ने सरकार पर दबाव डालने के लिए ये संकट खुद खड़ा किया है। कंपनी नियमों में राहत चाहती थी। राहत नहीं मिली, तो उसने सिस्टम ही पलट दिया। ये दिक्कत क्यों खड़ी हुई, इसका साफ-साफ कोई जवाब नहीं दिया गया है।’ एक्सपर्ट बोले- इस स्थिति के लिए सिर्फ इंडिगो जिम्मेदारएविएशन एक्सपर्ट जीतेंद्र भार्गव कहते हैं, ‘इस पूरी अफरातफरी के लिए सिर्फ इंडिगो जिम्मेदार है। एयरलाइन कंपनियों के अनुरोध पर ही DGCA ने दो फेज में नियम लागू करवाए थे। शायद इंडिगो के मैनेजमेंट को बहुत ज्यादा भरोसा था कि नियम लागू करवाने में थोड़ा और वक्त ले लेंगे। कंपनी को पता चल गया कि DGCA ने उसका अनुरोध नहीं माना। उसके पास इतने पायलट नहीं हैं कि सारा ऑपरेशन नॉर्मल तरीके से हो।’ भार्गव आगे कहते हैं, ‘नियमों में बदलाव के हिसाब से ज्यादा स्टाफ की जरूरत थी। DGCA का सामान्य नियम है कि एक पायलट एक साल में 1000 घंटे से ज्यादा उड़ान नहीं भर सकता है। अभी दिसंबर है। मुमकिन है कि नवंबर तक कई पायलट ने अपनी लिमिट पूरी कर ली हो और वे उपलब्ध न हों। इसमें कई सारे फैक्टर एक साथ जुड़े हैं।’ ‘इंडिगो के पास दो ही विकल्प थे। पहला, जो अभी हुआ है। उन्होंने सारी फ्लाइट्स का शेड्यूल वैसा ही रखा। बाद में उन्हें कैंसिल करना पड़ा और यात्रियों को दिक्कतें हुईं। दूसरा, जो फ्लाइट ऑपरेट नहीं हो सकती थीं, उन्हें पहले ही कैंसिल कर देते। पायलट की तादाद के हिसाब से फ्लाइट ऑपरेट करना चाहिए था।’ ‘DGCA ने समस्या को अनदेखा किया, हालात हाथ से निकल गए’जीतेंद्र भार्गव कहते हैं, ‘ये सब DGCA को भी पता होगा। इसके बावजूद स्थिति को हाथ से निकलने दिया। नवंबर में भी इंडिगो की 1200 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल हुई थीं। ऐसे में DGCA को कारण बताओ नोटिस जारी करना चाहिए था।’ ‘अभी DGCA के सामने चुनौती थी कि कैसे हालात काबू में लाए। एक ऑप्शन था कि वो इंडिगो को ही समाधान करने देता। ये मुमकिन नहीं था क्योंकि पायलट पहले से तैयार नहीं मिलते। अचानक पायलट की कमी को पूरा नहीं किया जा सकता था इसलिए DGCA ने नियमों में फिर से ढील दी।’ एविएशन एक्सपर्ट डॉ. सुभाष गोयल भी इस क्राइसिस के लिए इंडिगो को जिम्मेदार मानते हैं। वे कहते हैं, ‘अगर दूसरी एयरलाइंस नियमों के हिसाब से अपने क्रू मेंबर्स की संख्या बढ़ा सकती हैं, तो इंडिगो क्यों नहीं। उनके पास 60% मार्केट शेयर है, तो उन्होंने सोचा कि वे ब्लैकमेल करके पुराने नियमों पर ही चलेंगे।’ ‘एयरलाइन कंपनियों पर तगड़ा फाइन लगाना चाहिए’फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स के प्रेसिडेंट चरणवीर सिंह रंधावा बताते हैं, ‘इंडिगो कोशिश कर रही थी कि नए नियम लागू न हो पाएं। पिछले साल भी उन्होंने देरी की थी। हाईकोर्ट के फैसले के बावजूद कंपनी DGCA के पास गई। पहले फेज में 60-70% नियम जुलाई में ही लागू हो गए हैं। तब इंडिगो की एक भी फ्लाइट में देरी नहीं हुई।' '1 नवंबर को दूसरे फेज के नियम लागू किए गए, लेकिन कंपनियां फिर DGCA के पास गईं और नियम में राहत मांगी। एयरलाइन कंपनियों की इन नियमों को लागू करने की कोई मंशा नहीं थी।’ इंडिगो मनमानी करती रही, तो DGCA कहां चूकाचरणवीर सिंह रंधावा DGCA में फ्लाइट इंस्पेक्टर और CFO रह चुके हैं। वे कहते हैं, ‘DGCA में मैकेनिज्म काम करता है। इसके तहत वक्त पर स्पॉट चेकिंग होती है। साल में एक बार रेगुलेटरी ऑडिट करते हैं। रेगुलेटरी चेक के लिए एनुअल सर्विलांस प्लान साल की शुरुआत में जारी होता है। इसमें हर एयरलाइन कंपनी के बारे में रिपोर्ट होती है।’ ‘पिछले कुछ साल में जिस तरह से एविएशन इंडस्ट्री बढ़ी है, उसके मुकाबले DGCA के पास मैनपावर नहीं बढ़ा है। इस वजह से ऑडिट ठीक तरीके से नहीं हो पा रहा है। एक एयरलाइन के ऑडिट के लिए 3 दिन का समय मिलता है। इंडिगो की दिन की 2200 फ्लाइट उड़ रही हैं।' 'अभी जितना मैनपावर है, उसके हिसाब से तो एक महीने तक ऑडिट करना होगा। सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के पास DGCA के अलावा रेगुलेशन के लिए दूसरी कोई संस्था नहीं है।’ टिकट के मनमाने रेट पर रोक, सरकार ने किराया तय कियाइंडिगो क्राइसिस के बीच सरकार ने 6 दिसंबर को एयरफेयर कैप लागू कर दिया। इंडिगो की उड़ानें रद्द होने से कई रूट्स पर टिकट की कीमतें 60 हजार तक पहुंच गई थीं। इसके बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि हमने सभी प्रभावित रूट्स पर ‘उचित और वाजिब किराया’ सुनिश्चित करने के लिए अपने अधिकारों का इस्तेमाल किया है। एयरफेयर कैप हालात सामान्य होने तक लागू रहेगा। सभी एयरलाइन कंपनियों को निर्देश जारी किया गया है कि वे इसका सख्ती से पालन करें। सिविल एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू ने कहा कि नए FDTL नियम 1 नवंबर से लागू हैं, लेकिन किसी और एयरलाइन को दिक्कत नहीं आई। साफ है कि गलती इंडिगो की है। एयरलाइन की लापरवाही की जांच होगी और एक्शन होना तय है। सरकार इंडिगो के कारण हुई दिक्कत की हाईलेवल इन्क्वायरी कराएगी। इसके अलावा मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन ने इंडिगो को निर्देश दिया है कि वो बिना देरी किए यात्रियों को रिफंड दे। सभी कैंसिल या प्रभावित हुई फ्लाइट्स के लिए रिफंड प्रोसेस 7 दिसंबर 2025 को रात 8 बजे तक पूरी होनी चाहिए। किसी से रीशेड्यूलिंग चार्ज नहीं लिया जाएगा। अगर रिफंड देने में देरी होती है, तो एयरलाइन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।....................................इंडिगो संकट से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें एयरपोर्ट पर यात्रियों में मारपीट, लात-घूंसे चले, इंडिगो संकट की 18 PHOTOS क्रू मेंबर की कमी का सामना कर रही इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट्स कैंसिल होने से एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी रही। कई जगह पैसेंजर्स ने हंगामा किया। एयरपोर्ट पर सूटकेस के ढेर पड़े हैं। 3 से 4 दिनों से लोगों को सामान नहीं मिला है। फ्लाइट का इंतजार कर रहे लोगों ने जमीन पर रात गुजारी। फ्लाइट कैंसिल होने से बेंगलुरु एयरपोर्ट पर यात्री रोते नजर आए। पढ़िए पूरी खबर...
रामझरोखा की दो-दो वसीयत कौनसी वैध कौनसी अवैध!
सबगुरु न्यूज-सिरोही। सिरोही के प्रमुख रामझरोखा मंदिर की जमीनों को खुर्दबुर्द करने का मामला पूरे उबाल पर है। हिन्दुत्व की फरमाबदार होने का दावा करने वाली राजनीतिक पार्टी भाजपा के राज में ये काम हुआ है तो और भी ज्यादा संवेदनशील हो जाता है। इस पर भी जब राज्य के पूर्व देवस्थान मंत्री के विधानसभा […] The post रामझरोखा की दो-दो वसीयत कौनसी वैध कौनसी अवैध! appeared first on Sabguru News .
पंचकूला में कल से शुरू होगा विज्ञान महोत्सव; पारंपरिक ज्ञान और आधुनिक शोध का अनोखा संगम
पंचकूला में कल से शुरू हो रहे 11वें इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल (IISF 2025) में पारंपरिक ज्ञान और आधुनिक विज्ञान का संगम होगा। 6–9 दिसंबर तक आयोजित होने वाले इस महोत्सव में बायोटेक्नोलॉजी, AI, अंतरिक्ष अनुसंधान और विज्ञान आधारित विकास पर गहन चर्चा होगी।
Health Tips : आयुर्वेदा और योगसे कैसे रखे अपने शरीर, मन और ऊर्जा को संतुलित ? जाने विस्तार से
Health Tips : आयुर्वेद और योगशास्त्र के अनुसार मानव शरीर की ७२,००० नाडियाँ प्राणशक्ति के मार्ग हैं। प्राणायाम, सूर्यनमस्कार, तिल तेल मालिश और तटपाय शेक जैसे घरेलू उपाय इन नाडियों को सक्रिय रखते हैं, जिससे शरीर, मन और ऊर्जा का संतुलन बना रहता है और थकान व तनाव कम होता है।
हेल्थ एंड सिक्योरिटी सेस बिल 2025 लोकसभा में पेश हुआ, जिसके तहत पान मसाला और तंबाकू जैसे डिमेरिट गुड्स पर अतिरिक्त सेस लगाया जाएगा। जीएसटी ढांचा प्रभावित किए बिना उत्पादन क्षमता आधारित टैक्स प्रणाली लागू होगी। सरकार स्वास्थ्य योजनाओं को मजबूत करने और हानिकारक वस्तुओं के उपभोग को नियंत्रित करने का लक्ष्य रखती है।
कर्नाटक का बड़ा फैसला; महिलाओं को अब मिलेगी Paid Period Leave!
कर्नाटक सरकार ने महिला कर्मचारियों के लिए मासिक पाली की सशुल्क छुट्टी को मंजूरी दी। अब सरकारी विभागों में कार्यरत महिलाएं पाली के दौरान बिना वेतन कटौती के छुट्टी ले सकेंगी। यह कदम महिलाओं के स्वास्थ्य और कार्यस्थल कल्याण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लिया गया है।
अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाई डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती
अजमेर। अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद राजस्थान क्षेत्र चित्तौड़ प्रांत की अजमेर इकाई की ओर से भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती जो कि अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाई जाती है के उपलक्ष में एक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को अजमेर जिला बार एसोसिएशन के सभागार में किया गया। संगोष्ठी के […] The post अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाई डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती appeared first on Sabguru News .
हवाई सेवाओं के रद्द होने के कारण यात्रियों की सुविधा हेतु स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन
उत्तर पश्चिम रेलवे ने हवाई सेवाओं से प्रभावित यात्रियों को पहुंचाई राहत अजमेर। हवाई सेवाओं के रद्द होने के कारण अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए रेलवे द्वारा यात्रियो की सुविधा हेतु दुर्गापुरा (जयपुर)-बान्द्रा टर्मिनस-दुर्गापुरा (जयपुर) स्पेशल (01 ट्रिप), हिसार-खडकी- हिसार स्पेशल एवं दिल्ली सराय-साबरमती-दिल्ली सराय आरक्षित स्पेशल रेलसेवा (01 ट्रिप) का संचालन किया जा रहा […] The post हवाई सेवाओं के रद्द होने के कारण यात्रियों की सुविधा हेतु स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन appeared first on Sabguru News .
IND VS SA : टीम इंडिया का 9 विकेट का मास्टर स्ट्रोक; दक्षिण अफ्रीका रह गई हैरान
IND VS SA : यशस्वी जायसवाल के शतक और रोहित–कोहली की शानदार पारियों की मदद से टीम इंडिया ने तीसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की। कुलदीप यादव और कृष्णा की गेंदबाजी ने भी जीत में अहम भूमिका निभाई।
श्रीगंगानगर : कोर्ट के आदेश पर नशा तस्कर की महंगी मोटरसाइकिल कुर्क
श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले की पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार से अर्जित काले धन पर कड़ा प्रहार करते हुए सादुलशहर के एक नशा तस्कर रोहित वधवा की एक लग्जरी मोटरसाइकिल को कुर्क कर लिया है। पुलिस अधीक्षक डॉ अमृत दुहन ने शुक्रवार को बताया कि सादुलशहर निवासी रोहित वधवा (32) ने नशे की […] The post श्रीगंगानगर : कोर्ट के आदेश पर नशा तस्कर की महंगी मोटरसाइकिल कुर्क appeared first on Sabguru News .
देवास में मदिरा ठेकेदार दिनेश मकवाना की आत्महत्या के मामले में CM मोहन यादव ने सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित को निलंबित कर विभागीय जांच के दिए निर्देश। मकवाना ने आत्महत्या से पूर्व एक वीडियो बनाया था, जिसमें उन्होंने गंभीर आरोप लगाए!
जौनपुर में बालक से अप्राकृतिक दुष्कर्म के दोषी खालिद को 25 वर्ष की कैद
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के अपर सत्र न्यायाधीश (पाक्सो) उमेश कुमार की अदालत ने शनिवार को आठ माह पूर्व 9 वर्षीय बालक के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म करने के आरोपी युवक को 25 वर्ष के सश्रम कारावास व 50 हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया। अभियोजन के अनुसार जिले में खेतासराय थाना क्षेत्र निवासी […] The post जौनपुर में बालक से अप्राकृतिक दुष्कर्म के दोषी खालिद को 25 वर्ष की कैद appeared first on Sabguru News .
दक्षिण अफ्रीका : प्रिटोरिया के एक हॉस्टल में फिर गोलीबारी, तीन नाबालिगों सहित 11 की मौत
जोहान्सबर्ग। दक्षिण अफ्रीका की राजधानी प्रिटोरिया के शहर ऐटरिजविल के सॉल्सविल हॉस्टल में एक हत्याकांड में तीन नाबालिगों सहित 11 लोगों की मौत हो गई। यह हमला शनिवार सुबह हॉस्टल के अंदर चल रहे एक गैर-कानूनी शराबखाने में हुआ। पुलिस के मुताबिक 25 लोगों को गोली मारी गई, जिसमें चौदह लोग घायल हो गए और […] The post दक्षिण अफ्रीका : प्रिटोरिया के एक हॉस्टल में फिर गोलीबारी, तीन नाबालिगों सहित 11 की मौत appeared first on Sabguru News .
झुंझुनूं में बेकाबू कार ट्रक से टकराई, दो की मौत
झुंझुनूं। राजस्थान में झुंझुनू जिले के मुकुंदगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार को एक बेकाबू कार के डिवाइडर पार करके एक ट्रक से टकराने से 10 दिन की नवजात बालिका और उसके ताऊ की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोपहर में सीकर-झुंझुनू राजमार्ग पर बलारिया मोड के […] The post झुंझुनूं में बेकाबू कार ट्रक से टकराई, दो की मौत appeared first on Sabguru News .
बाबरी मस्जिद के अनुरूप मस्जिद के शिलान्यास समारोह में उमड़ी भारी भीड़
कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने शनिवार को मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में प्रस्तावित बाबरी मस्जिद के अनुरूप मस्जिद की बुनियाद रखी। इस अवसर पर वहां इतनी अधिक भीड़ हो गई कि राष्ट्रीय राजमार्ग 12 (पूर्व में एनएच-34) पर यातायात बुरी तरह बाधित हो गया। कबीर, इस कार्यक्रम के आयोजन का ऐलान पहले […] The post बाबरी मस्जिद के अनुरूप मस्जिद के शिलान्यास समारोह में उमड़ी भारी भीड़ appeared first on Sabguru News .
कार पर जमी धूल से लिखे नोट पर ठहाके; इंटरनेट पर छाया अनोखा पार्किंग मैसेज!
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में धूल से ढकी कार पर मालिक ने मजेदार नोट लिखा, “इसके पीछे गाड़ी न लगाएं, कल सुबह निकलना है।” यह क्रिएटिव मैसेज पार्किंग विवाद का फनी हल बन गया और इंटरनेट यूजर्स के बीच चर्चा का केंद्र बन गया।
सलूंबर में जिला बार एसोसिएशन द्वारा 5 दिसंबर 2025 को पूर्व अध्यक्ष परमानंद मेहता को कांग्रेस के प्रथम जिला अध्यक्ष बनने पर भव्य सम्मान दिया गया। कार्यक्रम में अधिवक्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया और बार सदस्य कपिल मेहता का जन्मदिन भी मनाया। उदयपुर बार के अतिथि अधिवक्ताओं की उपस्थिति से समारोह की गरिमा और बढ़ी
दरोली ओवरब्रिज पर फिल्मी स्टाइल में भीषण टक्कर, एक की मौत; छह लोग गंभीर रूप से घायल
उदयपुर के डबोक थाना क्षेत्र में दरौली ओवरब्रिज पर दो कारों की भीषण भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत और छह के गंभीर घायल होने की घटना ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। अनियंत्रित वरना कार के डिवाइडर फांदकर रॉन्ग साइड आने से हुई टक्कर के बाद हाईवे पर जाम लग गया और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य संचालित किए।
चित्तौड़गढ़ में जमीनी विवाद में गोली चलने से एक युवक घायल
चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के मंगलवाड थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह भूमि को लेकर हुए झगड़े में गोली चलने से एक युवक घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए उदयपुर भेजा गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि वल्लभनगर थाना क्षेत्र के अघोरिया निवासी नरेश जाट का अपने चचेरे भाई सुनील से जमीन को […] The post चित्तौड़गढ़ में जमीनी विवाद में गोली चलने से एक युवक घायल appeared first on Sabguru News .
कुशीनगर में गर्भवती भाभी की चाकू घोंपकर की हत्या
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर कोठी गांव एक युवक ने घर में सो रही अपनी गर्भवती भाभी की चाकू मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को बताया कि रिंकी देवी (30) के पेट में चाकू घोंपकर देवर नंद किशोर ने शुक्रवार की आधी रात को हत्या […] The post कुशीनगर में गर्भवती भाभी की चाकू घोंपकर की हत्या appeared first on Sabguru News .
साबरमती से दिल्ली, सराय रोहिल्ला के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
अहमदाबाद। पश्चिम रेलवे साबरमती से दिल्ली और दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाएगी। मंडल रेल प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि यात्रियों की आवाजाही को सुगम बनाये रखने के लिए पश्चिम रेलवे पूर्णतः प्रतिबद्ध है। यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे द्वारा ट्रेन ऑन डिमांड (टीओडी) के […] The post साबरमती से दिल्ली, सराय रोहिल्ला के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेनें appeared first on Sabguru News .
बारां में ट्रक- कार टक्कर में दो की मौत, तीन घायल
बारां। राजस्थान में बारां के कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार को तड़के मंडोला के पास एक ट्रक-कार की टक्कर से दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। वृत्त निरीक्षक योगेश चौहान ने बताया कि मंडोला के पास तड़के करीब चार बजे बारां से जा रही कार अटरू की तरफ से […] The post बारां में ट्रक- कार टक्कर में दो की मौत, तीन घायल appeared first on Sabguru News .
Bank Holiday Next Week :दिसंबर 2025 में बैंकिंग सेवाएँ कई क्षेत्रीय और राष्ट्रीय छुट्टियों के कारण प्रभावित होंगी। आरबीआई की सूची के अनुसार 8 से 14 दिसंबर के बीच चार दिन बैंक बंद रहेंगे, जिनमें केरल और मेघालय की क्षेत्रीय छुट्टियाँ भी शामिल हैं। ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे आवश्यक कार्यों की पहले से योजना बनाएं।
शादी के कार्ड ने छीनी खुशियां, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने डिजिटल निमंत्रण अपनाने की अपील की
मावली में शादी के कार्ड बांटते समय हुए दर्दनाक हादसे ने समाज को झकझोर दिया। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह चुंडावत ने डिजिटल निमंत्रण अपनाने और दिखावे की परंपराओं को छोड़ने की अपील की, ताकि जीवन सुरक्षित रहे और समाज की संस्कृतियों का संरक्षण हो।
राजस्थान SIR के तहत सौ प्रतिशत डिजिटाइजेशन कर देश का पहला राज्य बना
जयपुर। राजस्थान में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण–2026 (एसआईआर) कार्यक्रम के तहत राज्य में मतदाता सूची का 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने इस उपलब्धि को ‘टीम राजस्थान की सामूहिक विजय’ बताया और कहा कि गांवों से लेकर शहरी क्षेत्रों तक […] The post राजस्थान SIR के तहत सौ प्रतिशत डिजिटाइजेशन कर देश का पहला राज्य बना appeared first on Sabguru News .
विदेशी मेहमान से नहीं मिलवाने का राहुल गांधी का बयान अपरिपक्व, स्वार्थपूर्ण : भाजपा
नई दिल्ली। सरकार पर नेता प्रतिपक्ष को गणमान्य विदेशी अतिथियों से मिलने का मौका न देने के आरोप पर भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला करते हुए इसे एक ऐसे व्यक्ति का प्रलाप बताया जो अपरिपक्व है और भारत के हित से पहले अपने हित को देखता […] The post विदेशी मेहमान से नहीं मिलवाने का राहुल गांधी का बयान अपरिपक्व, स्वार्थपूर्ण : भाजपा appeared first on Sabguru News .
चित्तौड़गढ़ में फर्जी दस्तावेज बनाकर पांच रजिस्ट्री कराने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़ में जाली दस्तावेज तैयार कर फर्जी व्यक्ति खड़ा कर पांच रजिस्ट्री कराने के मामले में दो आरोपियों नारायण लाल भील और राहुल जाट को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के मुताबिक, आरोपियों पर फर्जी रजिस्ट्री करवाने का जुर्म प्रमाणित हुआ है, और कानूनी कार्रवाई जारी है।
शादी टलने के बाद पहली बार स्मृति मंधाना आई इंस्टा पर, फैंस का मिला प्यार
भारतीय महिला टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना अपनी शादी टलने के लगभग दो हफ्ते बाद करियर और क्रिकेट सफर पर फोकस करते हुए सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम फिर से सक्रिय हो गयी हैं। सिंगर-कंपोजर पलाश मुच्छल के साथ उनकी शादी 23 नवंबर को होने वाली थी। उनके पिता की अचानक तबीयत खराब होने के कारण इसे टाल दिया गया है। मंधाना ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर एक पेड पार्टनरशिप वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने अपने क्रिकेट सफर और करियर के बारे में बात की। शादी कैंसिल होने के बाद यह उनकी पहली पब्लिक अपीयरेंस है।फैंस ने तुरंत कमेंट्स में सपोर्ट और खुशी के मैसेज भेजे। एक ने लिखा, “खुश रहो, स्मृति।” दूसरे ने कहा, “आखिरकार, मेरी बेबी गर्ल वापस आ गई… उम्मीद है तुम ठीक हो, दीदी।” तीसरे ने कहा, “तुम वापस आ गई… उम्मीद है तुम ठीक हो और घर पर सब ठीक हैं।” शादी की तैयारियां तब रोक दी गईं जब उनके पिता, श्रीनिवास मंधाना को कथित तौर पर हार्ट अटैक जैसे लक्षण महसूस हुए और उन्हें सांगली में समारोह वाले के दिन सर्वहित हॉस्पिटल ले जाया गया। मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 मेगा नीलामी में रिटेन किया और वह कप्तान बनी रहेंगी। आरसीबी को डब्ल्यूपीएल 2024 का खिताब जिताने के बाद उन्हें 3.5 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था। मंधाना ने महिला वर्ल्ड कप 2025 में भी शानदार प्रदर्शन किया। नौ मैचों में 434 रन बनाकर वह दूसरी सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं थी।
पतंजलि योगपीठ और रूस सरकार ने स्वास्थ्य एवं वेलनेस में साझेदारी के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए
पतंजलि योगपीठ और रूस सरकार ने दिल्ली में स्वास्थ्य, वेलनेस और आयुर्वेद क्षेत्र में साझेदारी के लिए महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के माध्यम से भारत और रूस योग, प्राकृतिक चिकित्सा, स्वास्थ्य पर्यटन और उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों के आदान-प्रदान को बढ़ावा देंगे।
आधुनिक भारत निर्माण में डॉ. अम्बेडकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही : प्रो. अग्रवाल
– डॉ बीआर अंबेडकर के आर्थिक एवं सामाजिक चिंतन पर संगोष्ठी – राजस्थान ह्युमन रिसोर्स डेवलमेंट फॉउण्डेशन अजमेर। दुनिया में बिरले ही लोग होते हैं, जो इतिहास बनाते हैं, उन्हीं में से एक डॉ. भीमराव अंबेडकर रहे। देश के आर्थिक और सामाजिक पक्ष को बारीकी से आगे बढाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। यह कहना […] The post आधुनिक भारत निर्माण में डॉ. अम्बेडकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही : प्रो. अग्रवाल appeared first on Sabguru News .
खेतों में पैंथर का हमला: तीन घायल, एक की हालत गंभीर
डूंगरपुर के गामड़ी आहड़ा क्षेत्र में खेतों में चारा लेने गए तीन ग्रामीणों पर पैंथर ने हमला कर दिया। हमले में एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। वन विभाग ने सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है। सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
नेहरू की विरासत पर हमला? सोनिया गांधी ने किया खुला विरोध, BJP पर साधा निशाना
सोनिया गांधी ने नेहरू की विरासत को तोड़-मरोड़कर पेश करने की कोशिशों की आलोचना करते हुए कहा कि यह अस्वीकार्य है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे नेहरूवादी दृष्टिकोण, लोकतांत्रिक संस्थाओं, धर्मनिरपेक्षता और समावेशी भारत की रक्षा करें।
भूपालसागर: पोष दशम पर साध्वी अर्हद रेखा श्रीजी का भव्य प्रवेश, त्रिदिवसीय महोत्सव की शुरुआत
भूपालसागर के शंखेश्वर 108 श्री करेड़ा पार्श्वनाथ जैन तीर्थ पर पोष दशम के पावन अवसर पर साध्वी अर्हद रेखा श्रीजी का भव्य प्रवेश, मंगल शोभायात्रा और प्रेरक वचनों के साथ त्रिदिवसीय महोत्सव की शुरुआत। सूर्य की किरण से पार्श्वनाथ भगवान के मस्तक पर दिव्य दृश्य, धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव की शुरुआत।
सभागीय आयुक्त ने जिला अस्पताल सलूम्बर का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं में सुधार के दिए सख्त निर्देश
सलूम्बर जिला अस्पताल का संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी द्वारा औचक निरीक्षण, मरीज सेवाओं का फीडबैक और अस्पताल व्यवस्थाओं की समीक्षा। दवा स्टोर, वार्ड, आपातकालीन कक्ष व सफाई सहित सभी पहलुओं में सुधार के लिए दिए गए दिशा-निर्देश।
करौली के सपोटरा में 20 वर्षीय युवती का बोलेरो में अपहरण, पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
करौली जिले के सपोटरा थाना क्षेत्र में तीन युवकों द्वारा 20 वर्षीय युवती के घर से जबरन अपहरण का मामला सामने आया। पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। थानाधिकारी अबजीत कुमार मीणा और ASI नरेंद्र सिंह मामले की गंभीरता से जांच में जुटे हैं।
सशस्त्र बल ध्वज दिवस 2025: भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना के वीर जवानों को सम्मानित करने का दिन
भारत में 7 दिसंबर को मनाया जाने वाला सशस्त्र बल ध्वज दिवस सैनिकों, नौसैनिकों और वायुसेना के साहस और समर्पण को सम्मानित करने का दिन है। यह दिन उनकी भलाई और कल्याण के लिए जनसहयोग जुटाने का अवसर भी प्रदान करता है।
लातूर के छत्रपति शिवाजी महाराज चौक से मावलों के पुतलों को महानगरपालिका द्वारा रातोंरात हटाए जाने पर मराठा समाज आक्रोशित हो गया। विरोध में रास्ता रोको आंदोलन से शहर की यातायात व्यवस्था ठप हो गई। पुलिस और आंदोलनकारियों में तनाव बढ़ा, जबकि प्रशासन स्थिति सामान्य करने के लिए संवाद में जुटा है।
राजसमंद और चित्तौड़गढ़ में श्री सांवरिया जी मंडफिया में 28 दिसंबर को होने जा रहे कुमावत समाज के मेवाड़ महाकुंभ की तैयारी के लिए समाज के विभिन्न संगठनों ने बैठकें कीं। हर गाँव में आमंत्रण और पीले चावल वितरित कर अधिक से अधिक समाजजन को महाकुंभ में शामिल करने की योजना बनाई गई।
गंगापुर सिटी में रामकथा के द्वितीय दिवस पर पुष्पमुरारी बापू ने रावण चरित्र और शिव–सती प्रसंग पर गहन आध्यात्मिक व मनोवैज्ञानिक विश्लेषण प्रस्तुत किया। कथा स्थल पर भक्ति और श्रद्धा का अनुपम माहौल बना, जिसमें भक्तजन भजन संध्या के माध्यम से रामकथा के जीवनदर्शन में लीन हुए।
सलूम्बर के गुड़ासर गांव में दामाद ने अपने सास और 5 वर्षीय पोते की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी। मृतका के पैरों को काटकर चांदी के कड़े लूटे गए। गांव में तनाव फैल गया और 8 थानों की पुलिस तैनात की गई। आरोपी गंगाराम फरार है और पुलिस की जांच जारी है।
नोहर में ब्लड बैंक के संचालन हेतु मुख्यमंत्री ने उपकरण खरीद की स्वीकृति जारी की
नोहर में ब्लड बैंक के संचालन के लिए उपकरणों की खरीद हेतु मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वित्तीय स्वीकृति जारी की। यह कदम उप जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने और रोगियों को राहत प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
नवजात लड़कियों के लिए आ से शुरू होने वाले सुंदर नाम ; परंपरा और आधुनिकता का संगम
नवजात बच्चियों के लिए “आ” से शुरू होने वाले सुंदर और अर्थपूर्ण हिंदी नामों की सूची, जिनमें पारंपरिकता और आधुनिकता का संगम है। जानिए कैसे ये नाम बच्चों के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और पहचान का प्रतीक बनते हैं।
नोहर में 9 से 15 दिसंबर तक श्रीमद् भागवत कथा और दुर्लभ सत्संग का भव्य आयोजन
नोहर के मीलोवाला बास में 9 से 15 दिसंबर तक सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा और दुर्लभ सत्संग का आयोजन होगा। ब्रह्मचारी संत गोविन्ददास महाराज (ऋषिकेश) द्वारा प्रवचन और कथा वाचन किया जाएगा। कार्यक्रम में भव्य कलश यात्रा, नित्य स्तुति, प्रभात फेरी और कथा वाचन शामिल हैं। ग्रामीणों में उत्साह और श्रद्धा का माहौल।
सामाजिक न्याय के महानायक बाबा साहेब को नोहर में दी गई श्रद्धांजलि
नोहर में आयोजित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 70वीं महापरिनिर्वाण दिवस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में समाज के गणमान्य नागरिकों ने शिक्षा, समानता और न्याय के प्रतीक उनके योगदान को याद किया। कार्यक्रम ने सामाजिक न्याय और प्रेरणा का संदेश फैलाया।
नोहर में कांग्रेस की रणनीतिक बैठक, दिल्ली में 'वोट चोर गद्दी छोड़' महारैली की तैयारियों पर जोर
नोहर में कांग्रेस की अहम बैठक 7 दिसंबर को अग्रसेन धर्मशाला में आयोजित होगी, जिसमें 14 दिसंबर दिल्ली में होने वाली 'वोट चोर गद्दी छोड़' महारैली की तैयारियों पर चर्चा होगी। नव नियुक्त जिला अध्यक्ष मनीष मक्कासर का अभिनंदन और विधायक अमित चाचाण की उपस्थिति से बैठक को विशेष महत्व प्राप्त है।
एनडीपीएस एक्ट का बीस हजार रुपए का इनामी आरोपी तीन साल बाद गिरफ्तार, अफीम और डोडाचूरा जब्त
छोटीसादड़ी पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में तीन वर्षों से फरार कमलराणा गैंग के बीस हजार रुपए के इनामी आरोपी अनिल कछावा उर्फ कालु बंजारा को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 803 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा और 20 किलोग्राम अफीम बरामद हुई। गिरफ्तारी के बाद अनुसंधान और पूछताछ जारी है।
दिल्ली प्रदूषण को लेकर सरकार की बड़ी करवाई ; CM गुप्ता का ऑपरेशन क्लीन-एयर शुरू
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आश्वस्त किया है कि सरकार हर मोर्चे पर सक्रिय है। मिस्ट इंस्टॉलेशन, रिंग रोड की बड़े पैमाने पर सफाई और नियमित रोड-वॉशिंग जैसे कदम तेजी से लागू किए जा रहे हैं। बहुत खराब AQI के बावजूद मिशन क्लीन एयर को और अधिक तेज़ किया गया है।
पैकेज्ड जूस: क्या हमारी सेहत के लिए खतरा है? विशेषज्ञों का चेतावनी भरा विश्लेषण
बाजार में लोकप्रिय पैकेज्ड जूस स्वास्थ्य के लिए कितना सुरक्षित है? विशेषज्ञों के अनुसार शुगर, प्रिजर्वेटिव और कम पोषक तत्वों के कारण यह शरीर पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। ताजे फलों का जूस और संतुलित सेवन ही स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है।
रोजाना इसे करें अपने आहार में शामिल ; प्रोटीन, विटामिन और फाइबर से भरपूर है 'ओट्स'
ओट्स एक पोषण से भरपूर सुपरफूड है, जो हृदय, पाचन और ऊर्जा स्तर को संतुलित रखता है। जानें इसके प्रमुख लाभ, कौन-कौन से प्रोटीन और विटामिन इसमें पाए जाते हैं और इसे अपने नाश्ते और व्यंजनों में कैसे शामिल किया जा सकता है।
भाजपा नेता विष्णु गौतम पर सीसवाली में जानलेवा हमला, समाज में आक्रोश
बारां के सीसवाली में भाजपा नेता विष्णु गौतम और उनके सहयोगी पर रात के समय लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से जानलेवा हमला। हमले के बाद समाज में आक्रोश, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग, प्रशासन पर दबाव बढ़ा।
छोटीसादड़ी में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम
छोटीसादड़ी में ब्लॉक और नगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर भव्य श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में माल्यार्पण, पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलन किया गया, जिसमें नेताओं और कार्यकर्ताओं ने समाज में समानता और न्याय के संदेश को याद किया।
मेवाड़ विश्वविद्यालय में दो दिवसीय प्रतिभा प्रोत्साहन समारोह का भव्य शुभारंभ
मेवाड़ विश्वविद्यालय, गंगरार में दो दिवसीय प्रतिभा प्रोत्साहन समारोह का भव्य शुभारंभ। समारोह में देशभर के 20,000 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। दीप प्रज्वलन, कुलगीत, वंदे मातरम और विशिष्ट अतिथियों के सम्मान के साथ युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का आयोजन संपन्न।
धरियावद के लसाड़िया और झल्लारा पंचायत समितियों में 31.71 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की स्वीकृति जारी। विधायक प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा ने सभी अधिकारियों और मंत्रियों का आभार व्यक्त किया। शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास और सड़क सहित कई क्षेत्रों में समग्र विकास की राह आसान होगी।
मानसिंह गुर्जर की अध्यक्षता में बैठक, सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाने की रूपरेखा तैयार
जयपुर बाइपास पर आयोजित भाजपा बैठक में जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने सरकार की दो साल की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाने की रणनीति बनाई। बैठक में जिला एवं मण्डल स्तर के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई।
गंगापुर सिटी में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के महानिर्वाण दिवस पर भाजपा ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। कार्यक्रम में नेताओं ने उनके समतामूलक विचारों और सामाजिक न्याय के सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया। सभा ने समाज में समानता और न्याय को बढ़ावा देने का संदेश दिया।
सलूम्बर में विश्व मृदा दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में किसानों और ग्रामीण महिलाओं को मृदा स्वास्थ्य, संरक्षण, उर्वरक प्रबंधन और जैविक खाद के महत्व पर जागरूक किया गया। कार्यक्रम में मृदा परीक्षण और सतत कृषि प्रथाओं पर विशेष मार्गदर्शन दिया गया।
दोपहर में शराब है बैन… थाईलैंड का ये अजीबोगरीब नियम जान आप भी रह जाएंगे दंग
थाईलैंड में दोपहर 2 से 5 बजे के बीच शराब बिक्री पर पाँच दशक पुरानी पाबंदी नवंबर 2025 में आंशिक रूप से हटा दी गई। 1972 में सैन्य शासन के दौरान लागू हुआ यह नियम उत्पादकता और सामाजिक व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से बना था। अब पर्यटन उद्योग के दबाव और बदलती जरूरतों को देखते हुए लाइसेंस प्राप्त स्थलों को इस समय में बिक्री की अनुमति मिल गई है।
सलुंबर राउप्रावि वेण (सरवणी) में 166 बच्चों को वितरित किए स्वेटर और स्टेशनरी
सलुंबर राउप्रावि वेण (सरवणी) में 166 विद्यार्थियों को सर्दियों में राहत और अध्ययन सामग्री के लिए निःशुल्क स्वेटर और स्टेशनरी वितरित की गई। पालीवाल मित्र मण्डल कोष समिति उदयपुर के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम ने बच्चों के कल्याण और शिक्षा के महत्व को उजागर किया।
हाईवे पर बाल-बाल बचे स्कूली बच्चे, किसानबुग्गा पलटने से टला बड़ा हादसा
करौली-मंदरायल सड़क मार्ग पर बर्फ फैक्ट्री के पास कुट्टी से भरा किसानबुग्गा पलटने से स्कूल से लौट रहे बच्चे बाल-बाल बच गए। स्थानीय लोगों ने यातायात व्यवस्था सुधारने और सड़क हादसों को रोकने की मांग की, जेसीबी की मदद से बुग्गा हटाकर ट्रैफिक सुचारू किया गया।c
07 December Birthday: आपको 7 दिसंबर, 2025 के लिए जन्मदिन की बधाई!
07 December Janmdin: जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ आपका स्वागत है वेबदुनिया की विशेष प्रस्तुति में। यह कॉलम नियमित रूप से उन पाठकों के व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में जानकारी देगा जिनका उस दिनांक को जन्मदिन होगा। पेश है दिनांक 7 को जन्मे व्यक्तियों के बारे में जानकारी : ALSO READ: Guru Vakri Gochar 2025: 5 दिसंबर को गुरु मिथुन राशि में होंगे वक्री, 5 राशियों को जून तक फूंक-फूंककर रखना होंगे कदम आपका जन्मदिन: 7 दिसंबर दिनांक 7 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। आपके लिए खास शुभ दिनांक : 7, 16, 25 शुभ अंक : 7, 16, 25, 34 शुभ वर्ष : 2026 ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून आपकी जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल करियर: नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। कारोबार: नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं। आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। आज के दिन जन्में कुछ प्रसिद्ध व्यक्ति मिलिंद गाबा (Milind Gaba): भारतीय गायक, गीतकार, संगीत निर्माता और पंजाबी और बॉलीवुड संगीत से जुड़े अभिनेता, जिन्हें बेहतरीन गानों के लिए जाना जाता है। राहुल भट्ट (Rahul Bhatt): इन्होंने अपना करियर एक फैशन मॉडल के रूप में शुरू किया था और भारतीय अभिनेता, जो हिंदी फिल्मों में काम करते हैं। अली असगर (Ali Asgar): यह कई भारतीय टीवी धारावाहिकों और फिल्मों में दिखाई दिए, एक भारतीय अभिनेता और स्टैंड-अप कॉमेडियन रहे हैं। जतीन्द्रनाथ मुखर्जी (Jatindranath Mukherjee): एक प्रसिद्ध भारतीय क्रांतिकारी। अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal): भारतीय राजनेता। आपको इस खास दिन पर जीवन की सभी खुशियां मिलें। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! ALSO READ: Dhanu sankranti 2025: धनु संक्रांति कब है, क्या है इसका महत्व, पूजा विधि और कथा?
करौली में हाईवे निर्माण के दौरान स्पीड ब्रेकर को लेकर वार्ड वासियों का जोरदार प्रदर्शन
करौली में राष्ट्रीय मार्ग 11 के पुनर्निर्माण कार्य के दौरान वार्ड वासियों ने स्पीड ब्रेकरों को यथावत रखने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना और उपखंड अधिकारी प्रेमराज मीना के साथ वार्ता के बाद प्रशासन ने सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।
जिला कलेक्टर ने किया कोतवाली, रैन बसेरा और जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण, दिए सख्त दिशा-निर्देश
करौली के जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने 5 दिसंबर को जिला कोतवाली, रैन बसेरा और जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर अधिकारियों को स्वच्छता, रिकॉर्ड रखरखाव, मरीज सुविधा और सर्दी से बचाव हेतु कड़े दिशा-निर्देश दिए। यह कदम प्रशासनिक कार्यकुशलता और नागरिक सुविधा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण है।
क्या है Back Bitching? जानिए कॉरपोरेट जीवन में Back Bitching से निपटने की रणनीति
Back Bitching का मतलब है सामने मुस्कुराना और पीछे आपकी बुराई करना। पेशेवर और सामाजिक जीवन में यह व्यवहार तनाव और अफवाहों को जन्म देता है। जानिए इसके कारण, प्रभाव और इससे निपटने के व्यावहारिक तरीके, ताकि आप सुरक्षित और पेशेवर बने रहें।
4-4 विकेट लेकर प्रसिद्ध कुलदीप ने कराई भारत की वापसी, डि कॉक का शतक
INDvsSA क्विंटन डी कॉक (106) की शतकीय पारी के बावजूद कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा ( चार-चार विकेट) के बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को शनिवार को तीसरे और निर्णायक एकदिवसीय मुकाबले में 270 रन पर ढेर कर दिया। आज यहां टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और उसने पहले ही ओवर में रायन रिकलटन (शून्य) का विकेट गंवा दिया। उन्हें अर्शदीप ने विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान टेम्बा बावुमा ने डी कॉक के साथ पारी को संभाला और तेजी के साथ रन बटोरे। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 113 रन जोड़े। 21वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने बावुमा को आउटकर इस साझेदारी का अंत किया। टेम्बा बावुमा ने 67 गेंदों में पांच चौके लगाते हुए 48 रन बनाये। इसके बाद मैथ्यू ब्रीत्जके (24) को प्रसिद्ध कृष्णा ने पगबाधा आउट किया। इसी ओवर में कृष्णा ने एडन मारक्रम (एक) का भी शिकार कर लिया। इसी दौरान 30वें ओवर में हर्षित राणा की गेंद पर डी कॉक ने छक्का मारकर अपना शतक पूरा किया। भारत के खिलाफ यह उनका सातवां शतक है। इसी के साथ उन्होंने भारत के खिलाफ सबसे अधिक एकदिवसीय शतक के मामले में सनत जयसूर्या की बराबरी की। इसके अलावा उन्होंने भारत में किसी भी विदेशी बल्लेबाज के सबसे ज़्यादा शतक का एबी डीविलियर्स का रिकॉर्ड की भी बराबरी की। 33वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने क्विंटन डी कॉक को बोल्ड कर दक्षिण अफ्रीका को पांचवां झटका दिया। क्विंटन डी कॉक ने 89 गेंदों में आठ चौके और छह छक्के उड़ाते हुए 106 रनों की पारी खेली। इसके बाद कुलदीप यादव ने 39वें ओवर में पहले डेवाल्ड ब्रेविस (29) और इसी ओवर की तीसरी गेंद पर मार्को यानसन (17) का शिकार कर लिया। कॉर्बिन बॉश (नौ) और लुंगी एन्गिडी (एक) को भी कुलदीप ने आउट किया। 48वें ओवर की पांचवी गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा ने ऑटनील बार्टमैन (तीन) को बोल्ड कर 270 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका की पारी का अंत कर दिया। भारत के लिए कुलदीप यादव ने 41 रन देकर चार विकेट लिये। प्रसिद्ध कृष्णा को भी चार विकेट मिले। अर्शदीप सिंह और रवींद्र जडेजा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
Aaj ka panchang: आज का शुभ मुहूर्त: 07 दिसंबर, 2025: रविवार का पंचांग और शुभ समय
आज आपका दिन मंगलमय हो! 07 December 2025 Today Shubh Muhurat: क्या आप आज कोई नया काम शुरू करने की सोच रहे हैं? या कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने वाले हैं? ज्योतिष और पंचांग के अनुसार, किसी भी शुभ कार्य को सही मुहूर्त में करने से सफलता की संभावना बढ़ जाती है। 'वेबदुनिया' आपके लिए लेकर आया है 07 दिसंबर, 2025 का विशेष पंचांग और शुभ-अशुभ मुहूर्त। ALSO READ: Weekly Numerology Horoscope: साप्ताहिक अंक राशिफल: 08 से 14 दिसंबर 2025 तक, क्या कहते हैं आपके मूलांक के सितारे? आइए जानें आज का दिन आपके लिए क्या लेकर आया है। पंचांग: 07 दिसंबर, 2025, रविवार आज की मुख्य जानकारी: शुभ विक्रम संवत्-2082, शक संवत्-1947, ईस्वी सन्-2025 संवत्सर नाम-सिद्धार्थ अयन-दक्षिणायण मास-पौष पक्ष-कृष्ण ऋतु-हेमन्त वार-रविवार तिथि (सूर्योदयकालीन)-तृतीया नक्षत्र (सूर्योदयकालीन)-पुनर्वसु योग (सूर्योदयकालीन)-शुक्ल करण (सूर्योदयकालीन)-वणिज लग्न (सूर्योदयकालीन)-वृश्चिक आज के शुभ मुहूर्त और चौघड़िया शुभ समय-9:11 से 12:21, 1:56 से 3:32 राहुकाल (अशुभ समय): सायं 4:30 से 6:00 बजे तक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दिशा शूल-पश्चिम योगिनी वास-आग्नेय गुरु तारा-उदित शुक्र तारा-उदित चन्द्र स्थिति-कर्क आज के व्रत, त्योहार और विशेष घटनाएं-रविपुष्य योग/सर्वार्थसिद्धि योग/श्रीगणेश चतुर्थी व्रत (चन्द्रोदय रात्रि 08:19 मि.)/भद्रा यात्रा शकुन-इलायची खाकर यात्रा प्रारंभ करें। आज के विशेष उपाय: आज का मंत्र-ॐ घृणि: सूर्याय नम:। आज का उपाय-गणेश मन्दिर में बेसन के लड्डू चढ़ाएं। वनस्पति तंत्र उपाय-बेल के वृक्ष में जल चढ़ाएं। (निवेदन: उपरोक्त विवरण पंचांग पर आधारित है। विभिन्न पंचांगों में slight changes संभव हैं।) -ज्योतिर्विद् पं. हेमन्त रिछारिया प्रारब्ध ज्योतिष परामर्श केन्द्र सम्पर्क: astropoint_hbd@yahoo.com ALSO READ: Guru Vakri Gochar 2025: 5 दिसंबर को गुरु मिथुन राशि में होंगे वक्री, 5 राशियों को जून तक फूंक-फूंककर रखना होंगे कदम
राजस्थान देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में करेगा अहम योगदान: ऊर्जा मंत्री नागर
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने पुरी में ग्लोबल एनर्जी लीडर्स समिट 2025 में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए कहा कि राज्य अपनी ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के साथ देश की ऊर्जा क्षेत्र की चुनौतियों का समाधान करेगा। समिट में ऊर्जा उत्पादन, बैटरी स्टोरेज और रिन्यूएबल निवेश पर चर्चा हुई।
कोटा में 13 और 14 दिसंबर को रामपुरा बाजार में दो दिवसीय श्री श्याम महोत्सव का आयोजन होगा। महोत्सव में भव्य निशान यात्रा, भजन संध्या और पांच कन्याओं का निशुल्क कन्यादान समारोह शामिल है। स्थानीय व दिल्ली के कलाकार झांकियों और पुष्प श्रृंगार के माध्यम से भक्तों को आकर्षित करेंगे।
100 पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच कथावाचक इंद्रेश का हुआ भव्य विवाह, जाने कौन है इनकी सौभाग्यवती
कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा शर्मा का भव्य वैदिक विवाह 5 दिसंबर 2025 को जयपुर के ताज अमेर होटल में शाही अंदाज़ में संपन्न हुआ। 100 से अधिक पंडितों, पारंपरिक रस्मों, विशिष्ट मेहमानों और भव्य सजावट के बीच आयोजित यह समारोह सांस्कृतिक वैभव और आध्यात्मिक गरिमा का अनूठा उदाहरण बना।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं कांग्रेस सेवादल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र जोशी के कोटा आगमन पर मनोज दुबे व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका सम्मान किया। इस अवसर पर हाड़ौती की राजनीति और किसानों की खाद संकट जैसी प्रमुख समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
खेतीका के ‘साथी’ प्रोग्राम से बदलेगी खेती की तस्वीर, स्वच्छ आहार और टिकाऊ खेती की दिशा में बड़ा कदम
खेतीका ने कोटा के खेड़ारुधडा गांव में अपने ‘साथी’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया, जिसका उद्देश्य किसानों को तकनीक, पारदर्शिता और प्रशिक्षण से सशक्त बनाना है। केंद्र में गुणवत्ता परीक्षण, डिजिटल ट्रैकिंग और तेजी से भुगतान की सुविधाएँ उपलब्ध होंगी, जिससे ऑर्गेनिक खेती और शुद्ध खाद्य आपूर्ति को बढ़ावा मिलेगा।
केनरा रोबेको की ‘निवेश बस यात्रा’ राजस्थान में शुरू, छह शहरों में लोगों से होगा सीधा संवाद
राजस्थान में केनरा रोबेको म्यूचुअल फंड ने ‘निवेश बस यात्रा’ की शुरुआत की है, जिसके माध्यम से विशेषज्ञ टीम कोटा, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, उदयपुर और जोधपुर में लोगों को निवेश की मूल बातें समझाएगी। अभियान का उद्देश्य म्यूचुअल फंड से जुड़ी गलतफहमियों को दूर कर वित्तीय साक्षरता को जमीनी स्तर तक पहुँचाना है।
रियलमी ने भारत में पेश किए नए Realme P4X स्मार्टफोन और Realme Watch 5, युवाओं पर रहेगा खास फोकस
रियलमी ने भारत में नया Realme P4X स्मार्टफोन और Realme Watch 5 लॉन्च किए, जिनमें 7000 एमएएच बैटरी, तेज प्रोसेसर और एआई-आधारित फीचर्स जैसे उन्नत नवाचार शामिल हैं। ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत तैयार ये दोनों उत्पाद युवाओं के दैनिक उपयोग अनुभव को बेहतर बनाने पर केंद्रित हैं।
'बाहुबली: द एपिक' जापान में होने जा रही रिलीज, फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में छाए प्रभास
साउथ सुपरस्टार प्रभास अपनी फिल्मों से लगातार दर्शकों, आलोचकों और फिल्ममेकर्स का दिल जीत रहे हैं। उनका फैनबेस पूरे देश में बहुत बड़ा है और दुनिया भर में उनकी पहचान का सबसे बड़ा कारण बाहुबली फिल्म सीरीज़ ही है। हाल ही में बाहुबली: द एपिक जिसमें बाहुबली: द बिगिनिंग और बाहुबली: द कन्क्ल्यूज़न दोनों फिल्मों को जोड़कर एक फिल्म बनाया गया है। भारत के बाद अब यह फिल्म जापान में रिलीज होने जा रही है। 'बाहुबली: द एपिक' 12 दिसंबर 2025 को जापान में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज़ से पहले प्रभास जापान गए, जहां एक खास स्क्रीनिंग रखी गई थी। यह स्क्रीनिंग एक बड़े जश्न में बदल गई। View this post on Instagram A post shared by Prabhas (@actorprabhas) पूरा हॉल उन फैंस से भरा था जो प्रभास को देखने और बाहुबली की कहानी को बड़े पर्दे पर महसूस करने के लिए बहुत उत्साहित थे। स्क्रीनिंग के बाद प्रभास ने सभी फैंस से बहुत प्यार से मुलाकात की और उनके लिए कुछ यादगार पल बना दिए। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी एक नोट शेयर किया, जो डायरेक्टर एस.एस. राजामौली ने उन्हें जापान पहुंचने पर दिया था। इस नोट ने इस पल को और भी खास बना दिया। Director @ssrajamouli has written a surprise personal note to his Baahubali #Prabhas , during his visit to Japan. #BaahubaliTheEpic #BaahubaliTheEternalWar #Baahubali pic.twitter.com/A0SWqJPThA — Baahubali (@BaahubaliMovie) December 6, 2025 स्क्रीनिंग से अपनी एक तस्वीर और वह नोट शेयर करते हुए प्रभास ने लिखा, डॉर्लिंग एसएस राजामौली... आपको बहुत सारा प्यार। यहां जापान में आपकी कमी महसूस हो रही है… हम दोनों फिर साथ में आएंगे। https://t.co/Eh5VySw6P5 — Secilia (@Secilia24029759) December 5, 2025 स्क्रीनिंग के दौरान प्रभास ने दिल से बोला, पिछले 10 सालों में बहुत लोगों ने मुझे जापान के बारे में बताया था। आज आप सबको सामने देखकर मेरा सपना पूरा हो गया। लक्ष्मी गारु की तरह, मैं भी हर साल जापान आकर आपसे मिलना चाहता हूं। प्रभास की आने वाली फिल्मों की बात करें, तो उनके पास कई बड़ी फिल्में हैं, जिनको लेकर फैन्स बहुत उत्साहित हैं। उनकी लिस्ट में द राजा साहब, स्पिरिट, फौजी, सलार पार्ट-2: शौर्यांग पर्व और कल्कि 2898 AD पार्ट-2 जैसी बड़ी फिल्में शामिल हैं।
वोट चोर–गद्दी छोड़ महारैली की तैयारियों पर आज संयुक्त बैठक
14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली “वोट चोर, गद्दी छोड़” महारैली की तैयारियों को लेकर कोटा शहर व देहात कांग्रेस कमेटी की संयुक्त बैठक 7 दिसंबर को आयोजित होगी। बैठक में वरिष्ठ नेताओं व पदाधिकारियों की उपस्थिति में रैली की रणनीति और संगठनात्मक व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जाएगा।
डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि, भाजपा कार्यालय में उमड़ा सम्मान का सैलाब
कामां में डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यालय में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित हुआ। भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष बिल्लू गोयल और कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर बाबा साहेब को नमन किया। वक्ताओं ने संविधान निर्माता के जीवन, संघर्ष और महापरिनिर्वाण दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।
शौर्य दिवस पर विहिप–बजरंग दल की संयुक्त बाइक रैली, सुरक्षा घेरे में निकली भव्य शोभायात्रा
बयाना में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा शौर्य दिवस पर भव्य संयुक्त बाइक रैली निकाली गई। रघुनाथ मंदिर से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से गुज़री रैली में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात रहा। कार्यक्रम शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।
नई आबादी स्कूल में बच्चों के चेहरों पर खिला उजाला, सर्दी की वर्दी पाकर महसूस की गर्माहट
चित्तौड़गढ़ के राजकीय प्राथमिक विद्यालय नई आबादी में सर्दी की वर्दी अभियान 5.0 के तहत विद्यार्थियों को निःशुल्क स्वेटर और ऊनी टोपी वितरित की गईं। भामाशाह किशन जाट और उनियारा फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने गर्म कपड़े पाकर खुशी जताई। समाजसेवा की यह पहल ग्रामीण समुदाय में प्रेरक संदेश छोड़ गई।
कांग्रेस हेरिटेज जोन मंडल ने डॉ. भीमराव अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि
चित्तौड़गढ़ में डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर कांग्रेस हेरिटेज जोन मंडल ने जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। समारोह में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब के योगदान और उनके न्याय व समानता के संदेश को याद किया।
जूनियर हॉकी विश्व कप 2025: क्वार्टरफाइनल में नाटकीय जीत से भारत सेमीफाइनल में
भारत ने जूनियर हॉकी विश्व कप 2025 के क्वार्टरफाइनल में बेल्जियम को पेनाल्टी शूट-आउट में 4-3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। प्रिंस दीप सिंह, शरद नंद तिवारी और अंकित पाल के शानदार प्रदर्शन ने टीम को जीत दिलाई। अब भारत का सामना जर्मनी से होगा।
चिंतगढ़ की जूनियर वॉलीबॉल टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए रवाना
चित्तौड़गढ़ की जूनियर वॉलीबॉल टीम 52वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए डिडवाना-कुचामन के लिए रवाना हुई। समाज सेवी और खेल अधिकारियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं। टीम में कप्तान तरूण चावला सहित प्रमुख खिलाड़ी शामिल हैं, जो जिले का नाम रोशन करने के लिए तैयार हैं।
प्राथमिक शिक्षा में मानसिक स्वास्थ्य को नया आयाम: “खुशीशाला खुद की खोज” कार्यक्रम का शुभारंभ
चित्तौड़गढ़ में राजस्थान शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने प्राथमिक शिक्षा में मानसिक स्वास्थ्य और वेलबीइंग को बढ़ावा देने के लिए “खुशीशाला खुद की खोज” कार्यक्रम शुरू किया। यह पहल बच्चों में स्व-जागरूकता, करुणा और जीवन मूल्यों के विकास पर केंद्रित है।
चित्तौड़गढ़ में 63वां गृह रक्षा स्थापना दिवस उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया
चित्तौड़गढ़ में 63वां गृह रक्षा स्थापना दिवस हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया। छह दिवसीय कार्यक्रमों में योगाभ्यास, रस्सा-कस्सी, भाला फेंक, वाहन जागरूकता रैली और स्वच्छता अभियान जैसी गतिविधियाँ आयोजित की गईं। कमांडेंट रवि सिंह ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया और उत्कृष्ट स्वयंसेवकों का सम्मान किया।
GOAT इंडिया टूर 2025: मेस्सी भारत में मिनर्वा एफसी की अंडर-14/15 टीम का करेंगे सम्मान
लियोनेल मेस्सी भारत लौटे हैं, GOAT इंडिया टूर 2025 में मिनर्वा अकादमी की अंडर-14/15 टीम को सम्मानित किया जाएगा और संभावित 9-वी-9 प्रदर्शनी मुकाबला खेला जाएगा, जो भारतीय युवा फुटबॉल के लिए ऐतिहासिक और प्रेरणादायक अवसर साबित होगा।
नवानिया चौराहा ओवरब्रिज पर कंटेनर में लगी आग, दमकल कर्मियों ने पांच घंटे में काबू पाया
उदयपुर के नवानिया चौराहा ओवरब्रिज पर रुई से भरे कंटेनर में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग, चालक की सूझबूझ और दमकल कर्मियों की पांच घंटे की मेहनत से आग पर काबू पाया गया। हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
उदयपुर में राजस्थान जल क्षेत्र आजीविका सुधार परियोजना का जापानी प्रतिनिधियों ने उदयसागर बांध एवं नहरी क्षेत्र का निरीक्षण किया। प्रतिनिधियों ने निर्माण कार्यों, गुणवत्ता नियंत्रण और समुदाय आधारित आजीविका गतिविधियों का विस्तृत अवलोकन कर परियोजना की प्रगति और सामाजिक प्रभावों को सराहा।
श्री देवेंद्र दीक्षित ने जिला कारागृह का किया औचक निरीक्षण, बंदियों को दी कानूनी जानकारी
सवाई माधोपुर जिला कारागृह का औचक निरीक्षण करते हुए श्री देवेंद्र दीक्षित ने बंदियों को कानूनी अधिकारों और नि:शुल्क विधिक सहायता की जानकारी दी। निरीक्षण में कारागृह की साफ-सफाई, मरम्मत और बंदियों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की स्थिति संतोषजनक पाई गई।
सिरोही के शिवगंज में डॉ. भीमराव अंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस पर नगर एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने युवाओं को बाबा साहेब के आदर्शों से प्रेरित होकर राष्ट्रनिर्माण में योगदान देने का संदेश दिया।
शिवगंज में दो दोस्तों के बीच चाकूबाजी, एक की हालत गंभीर
सिरोही के शिवगंज में दो दोस्तों श्रवण कुमार और विशाल सिंह के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। चाकूबाजी में दोनों गंभीर रूप से घायल हुए, एक की हालत चिंताजनक। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजन उपचार में लगे हैं।
पाक-अफ़ग़ान सीमा पर फिर भयंकर गोलीबारी ; चार नागरिकों की मौत और कई घायल
5–6 दिसंबर 2025 को पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान की सेनाओं के बीच चमन‑स्पिन बोल्डक और बलूचिस्तान सीमाई क्षेत्रों में भयंकर गोलीबारी हुई, जिसमें चार नागरिक मरे और कई घायल हुए। सीमा पर तनाव और शांति प्रयासों की चुनौतियों को उजागर करता यह संघर्ष।

9 C
