वाहेगुरु गुरु जी का खालसा। वाहेगुरु जी की फतह। मैं वही महिंदर कौर हूं, जिसे कंगना रनोट ने 100-100 रुपए लेकर किसान आंदोलन में जाने वाली महिला कहा था। कंगना बीबी ने बाकायदा मेरी फोटो शेयर कर लिखा था कि ‘यह वही दादी हैं जो 100 रुपए में परफॉर्मेंस के लिए उपलब्ध हैं।’ बीबी ये जान ले कि 80-82 साल की बुढ़िया रुपए के लिए आंदोलन में नहीं जाती थी, बल्कि अपने बेटे और पंजाबियों की जायदाद बचाने की खातिर वहां जाती थीं। मैं खुद बठिंडा के गांव महेंद्रगढ़ जंडियां के किसान परिवार से हूं। पिछले पांच साल से भाजपा सांसद कंगना के खिलाफ मुकदमा लड़ रही हूं और जब तक उसे सजा नहीं मिल जाती मैं लड़ती रहूंगी। जब तक उसे सबक नहीं सिखा देती, तब तक अदालत जाती रहूंगी। कंगना के शब्दों ने मेरे समेत तमाम पंजाबियों के दिलों पर चोट की है। कंगना पर केस के चक्कर में कुल साढ़े सात लाख कर्ज है मुझ पर। साहूकार का 62,000 का कर्ज अलग से है। बैंक वालों ने हम पर केस कर रखा है। ट्रैक्टर नहीं है हमारे पास, किराए पर लेते हैं हर साल। मेरी कुछ जमीन राजस्थान में भी है, जो मेरे ही रिश्तेदारों ने हड़प ली है। उसका भी केस चल रहा है। चाहे कंगना वाला मामला हो या मेरी जायदाद का मामला हो, दोनों में ही वकील को पैसे देने पड़ते हैं। वकील बात करने तक के पैसे लेता है। जमीन बेचकर उसे लाखों रुपए दिए हैं मैंने। कुछ कर्ज लिया, कुछ जमीन बेची। कंगना वाले मामले में किसान जत्थेबंदियों ने भी मेरी मदद की है। मैं तो अनपढ़ हूं। मुझे तो अपनी उम्र भी नहीं पता। आजादी के वक्त दो साल की थी, उस हिसाब से अब मेरी उम्र करीब 82 साल होगी। जब हमें पता लगा कि मीडिया के जरिए कंगना ने ऐसा कहा है तो पंजाबियों का खून खौल गया। सभी एक हो गए। हमारे पूरे गांव में इस बारे में मीटिंग हुई। गांव ने फैसला लिया कि इस पर मानहानि का केस करो। इसे बोलने की तमीज सिखाई जाए। ऐसे तो हर कोई उठकर हमें कुछ भी बोल देगा। जिन्होंने यह फैसला लिया वो मेरे बच्चे जैसे थे, उन्होंने मुझे मां बना लिया। पूरा पंजाब ही इस मसले पर एक हो गया। किसान जत्थेबंदियों को विदेशों तक से फोन आए कि मानहानि का केस किया जाए। मैं पंजाब और पंजाबियों के लिए लड़ रही हूं। किसान यूनियन की जड़े विदेशों तक फैली हैं, सहायता भी आई थी। हमारे बच्चे जो विदेशों में बैठे हैं उनका खून खौल गया। इसलिए मैंने केस किया। मेरे तीन बेटियां हैं, उन्होंने मुझे जाने से मना किया, लेकिन मैं नहीं रुकी। फिर मुझे किसी ने रोका भी नहीं। इस सोमवार यानी पांच जनवरी को कोर्ट में तारीख है। कंगना कोर्ट में पेश होगी। मैंने आज तक उसे देखा नहीं है। उससे मिलना चाहती हूं। देखना चाहती हूं कि आखिर वो कितनी बड़ी शेरनी है, जिसने शेर किसान बेटे की शेरनी मां को गलत शब्द बोले हैं। वो जवान है, भाजपा सांसद है, पैसे वाली है, एक्ट्रेस है। फिर भी मेरे सामने क्यों नहीं आती है, उसे किस बात का डर है। वो तो सिक्योरिटी साथ लेकर घूमती है। मैं तो गरीबनी हूं, बूढ़ी हूं, किसान परिवार से हूं, लेकिन पांच साल में मैंने हार नहीं मानी। खाली हाथ अदालत के मैदान में जाती हूं। मुझे तो उससे या उसकी सरकार से डर नहीं लगता। मैं उससे पूछना चाहती हूं कि क्या कोई किसान 100 रुपए की खातिर आंदोलन में जाएगा? उसे लगता है हम उसे मार देंगे। अगर वो शेरनी है तो सामने तो आए, पीछे क्यों हट रही है। वो तो छिप रही है, हम तो नहीं छिप रहे। मेरे मन में रोष है कि वो इतनी पढ़ी-लिखी होकर भी, बड़े नेताओं को खुश करने के लिए और टिकट लेने के लालच में हमें आतंकवादी और माओवादी कहती है। उसने कहा कि इंदिरा के दंगों के वक्त हमें मच्छर जैसे मसल दिया गया। हम अन्नदाता हैं। हमारा उगाया अन्न सारा देश खाता है, कंगना भी खाती है। फिर भी हमें कीड़ा-मकोड़ा समझती है। मुझे दुख है कि जिसे खेती किसानी के बारे में जरा सा भी नहीं पता, वो महिला किसानों के खिलाफ ऐसी बातें करती है। बसता हुआ पंजाब कंगना को अच्छा नहीं लगता है। कंगना मुझसे माफी मांगे। एकबार मुझसे पूछे तो सही कि मैं उसे माफ करूंगी या नहीं। उसने जज से माफी मांगी है, मेरे तो मत्थे ही नहीं लगी। पांच साल अकेले अदालत में धक्के खाने के बाद अब माफी का सवाल ही पैदा नहीं होता है। माफी का वक्त अब निकल चुका है। जितनी बारी मैं अदालत गई हूं उतनी बार वो आए। मिले तो सही मुझसे, मेरे सामने तो आए। मैं उसे सबक सिखाना चाहती हूं। अक्ल देना चाहती हूं। कंगना को ये पता चलना चाहिए कि किसी कौम को ऐसे छेड़ना आसान नहीं। बीबी कंगना थोड़ा जुबान पर लगाम रख, कौड़े बचन न बोल। संभल कर बोल, अभी भी स्याणी बन जा। मैं फिर उसे यही कहूंगी की वह जियूंदी बसती रहे बीबी, लेकिन अदालत आए कम से कम। मेरे पास कुल 12 किले (जमीन नापने की इकाई) जमीन है। एक बेटा है। मैंने रातों को अपने बेटे को खेतों में काम करते हुए और पानी देते हुए देखा है। मैं खुद इस उम्र में धान बोती हूं। बेटा फसल उगाने से लेकर उसे मंडी तक गिराने तक का काम खुद करता है। इतनी मेहनत कौन कर लेगा। मैं तो इस उम्र में भी सारा काम खुद करती हूं। चाय बनाती हूं, खाना बनाती हूं। बारिश, आंधी, तूफान, सर्दी, गर्मी कुछ हो हम खेत में ही रहते हैं। किसान कहां रुकता है। मेरे इकलौते बेटे को चार महीने पहले खेत में धान बोते हुए सांप ने काट लिया। जहर उसके खून में आ गया था। वह बिस्तर पर पड़ा है। चार महीने के बाद अब कहीं जाकर डॉक्टर ने कहा है कि खतरे की कोई बात नहीं है। किसान आंदोलन पर मैं अपनी बहू के साथ गई थी। मेरी बहू भी बराबर मेरे साथ 200 दिन तक वहां बैठी थी। वहां उसे ऐसी सर्दी लगी कि निमोनिया हो गया, जो संभला ही नहीं। आखिरकार वो मर गई। बेटा बिस्तर पर है, बहू मर गई, उनका कोई बच्चा नहीं है। मेरा घर देखो कैसा है, अभी तक बना नहीं है। हम अनपढ़ ही सही, लेकिन शेरनियां हैं। दरअसल, मोदी सरकार जब काले कानून लेकर आई थी तब हर दिन हमारे गांव के गुरुद्वारे में अनाउंसमेंट होने लगी। गांव की पंचायत और किसान जत्थेबंदी के प्रधान ने इन कानूनों का और इसका किसानों पर असर का पंजाबी में तर्जुमा करके हमें बताया। तब हमें पता लगा कि यह क्या बला है। हम हर दिन गुरुद्वारे जाने लगे, वहां इन कानूनों के बारे में बताया जाता था। हमें बताया गया कि तुम्हारे बच्चों को जमीनों से बेदखल किया जा रहा है। तुमसे तुम्हारी ही जमीन पर दिहाड़ी पर काम करवाया जाएगा। तुम्हें लगता है कि हम किसान दिहाड़ी मजदूरी कर सकेंगे। जब हमें समझ आ गया कि यह क्या कानून है, उसके बाद हम सबने दिल्ली की राह पकड़ ली। जब बेटे धरने पर बैठे हों तो माएं कहां से घर बैठ जाएंगी। हम अणखी पंजाबी हैं। क्या बच्चे, क्या औरतें सभी अपने बेटों की जायदाद की खातिर घर से निकल गईं। वहां हमें गर्मी लगी, बारिश आई, धुंध रही, सर्दी हुई। ऐसा कौन सा दुख था जो हमने नहीं सहा। बारिशों में हम ट्रालियों में बैठे। आंधी में हमारे तंबू उखड़ गए, हमने फिर लगा लिए। दुख ऐसा था कि हमसे सहा तो नहीं जाता था, लेकिन हम डटे रहे। वहां कौन सी हमारी हवेलियां थीं, लेकिन हम औरतें फिर से उसे लगा देती थीं। सरकारों ने बुढ़ापे में वक्त डाला, लेकिन भगवान ने साथ दिया। हमें वो वक्त कभी भूलेगा नहीं जो इस सरकार ने हम पर डाला और कंगना बोलती है कि हम सौ सौ रुपए लेकर आंदोलन में आए हैं। हम वहां घूमने या किसी एश परस्ती में नहीं गए थे। बल्कि हम पर वक्त पड़ गया था ऐसा। कंगना खुद तो इश्क की छांव में थी और पैसों में खेल रही थी। हमारे पास कैसी छांव और कैसा पैसा। हम तो दाने उगाएंगे तो खाएंगे और देश को खिलाएंगे। पता नहीं कंगना क्यों पंजाब का बुरा चाहती है। सरकार जनता की सुख मनाए जनता है तभी वो राज कर सकेंगे। मेरे सामने की बात है, मैं 200 दिन तक किसान आंदोलन में बैठी हूं। कितने किसान मेरे सामने मर गए। मैंने रोती हुई माएं देखी हैं। मुझे नहीं भूलते वो सब। मरते दम तक कंगना से अदालत में लड़ूंगी। पीछे नहीं हटूंगी। (महिंदर कौर ने अपने ये जज्बात भास्कर रिपोर्टर मनीषा भल्ला से साझा किए हैं) -------------------------------------------- 1- संडे जज्बात-दोस्त की प्रेमिका प्रेग्नेंट हुई, रेप केस मुझपर चला:पंचायत ने 6 लाख में सौदा किया- 5 साल जेल रहा, अब बाइज्जत बरी बिहार के दरभंगा जिले का रहने वाला मैं मुकेश कुशवाहा। मुझ पर 17 साल की लड़की के रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा चला। वो लड़की मेरे दोस्त की प्रेमिका थी। दोस्त ने उसे प्रेग्नेंट किया था, लेकिन मुकदमा मुझ पर चला। पूरी खबर यहां पढ़ें 2- संडे जज्बात-रिश्तेदार की लाश लेकर आया, मेरे गाल छूने लगा:लाशें जलाने के कारण शादी नहीं हुई- पति के बिना जी लूंगी, लाशों के बिना नहीं मैं टुम्पा दास- पश्चिम बंगाल में डोम समुदाय की पहली महिला हूं, जो पिछले कई सालों से कोलकाता के बड़िपुर गांव के श्मशान में लाशें जला रही हूं। पता नहीं भारत में कोई और महिला यह काम करती है या नहीं, पर मैंने यही रास्ता चुना… और यह रास्ता आसान नहीं था। पूरी स्टोरी यहां पढ़ें
केरल के सबरीमाला मंदिर से चोरी हुए 4.5 किलो सोने को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। SIT जांच में ऐसे सबूत मिले हैं, जिसके बाद अब ये मामला मंदिर के द्वारपालकों की मूर्तियों से सोना चोरी होने तक ही सीमित नहीं है। केरल पुलिस का दावा है कि चोरी में मंदिर प्रशासन और कई रसूखदार राजनीतिक चेहरे शामिल हो सकते हैं। इसमें बड़े इंटरनेशनल मूर्ति तस्करी रैकेट और अंडरवर्ल्ड नेटवर्क के शामिल होने का भी शक है। अब सवालों के घेरे में वो लोग हैं, जिनकी निगरानी में ये गड़बड़ी पता चली। 12 दिसंबर को केरल के स्पेशल कोर्ट ने त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (TDB) के पूर्व चेयरमैन और CPI(M) नेता ए. पद्मकुमार की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। वहीं 17 दिसंबर को मंदिर बोर्ड से जुड़े एडमिनिस्ट्रेटिव अफसर श्रीकुमार को गिरफ्तार किया गया है। जांच में पता चला है कि मंदिर के गर्भगृह के मुख्यद्वार और द्वारपालकों की मूर्तियों से सोने की परतें हटाकर बाहर भेजी गईं। केरल पुलिस ने एक NRI शख्स को भी गिरफ्तार किया है, जिसने पूछताछ में तमिलनाडु के डिंडीगुल में रहने वाले डी मणि और केरल निवासी उन्नीकृष्णन पोट्टी को चोरी का मास्टरमाइंड बताया। वहीं, केरल BJP अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर का आरोप है कि LDF सरकार के कार्यकाल में मंदिर की 4 पंचलोहा मूर्तियों को बाहर निकालकर इंटरनेशनल क्रिमिनल नेटवर्क को बेच दिया गया। अब तक इस मामले में TDB के पूर्व चेयरमैन पद्मकुमार सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि केस में अब तक चार्जशीट फाइल नहीं हो पाई है। इस मामले में केरल और तमिलनाडु के दो गोल्ड कारोबारी भी रडार पर हैं। दैनिक भास्कर ने इस मामले में अब तक हुई जांच का पता लगाया और घटना के जिम्मेदारों की लिस्टिंग की है। एक्सपर्ट्स और केरल पुलिस के सोर्सेज से ये भी समझने की कोशिश की कि क्या सबरीमाला में चोरी के पीछे अंडरवर्ल्ड नेटवर्क का हाथ हो सकता है। केरल की पॉलिटिकल पार्टियों की भी राय जानी। पढ़िए पूरी रिपोर्ट… सबसे पहले उन किरदारों पर चलते हैं, जो केरल पुलिस की रडार पर हैं… सबरीमाला मंदिर से 4.5 किलो सोना चोरी होने के मामले में केरल का नंबूदरी उन्नीकृष्णन पोट्टी मुख्य आरोपी है। पोट्टी को दो मामलों में गिरफ्तार किया गया है।1. मंदिर प्रशासन के साथ मिलकर द्वारपालकों की मूर्तियों पर चढ़ी सोने की प्लेटें चोरी कीं।2. TDB बोर्ड के अधिकारियों की सिफारिश पर गर्भगृह के सोने से मढ़े दरवाजों को तांबे की प्लेट बताकर हटाया। मामले की जांच कर रही SIT से जुड़े सोर्स ने बताया कि उन्नीकृष्णन पोट्टी 29 अगस्त 2019 को द्वारपालक मूर्तियों पर सोने की परत चढ़ाने के लिए चेन्नई की एक फर्म 'स्मार्ट क्रिएशंस' के पास ले गए थे। उस वक्त तिरुवभरणम कमिश्नर आरजी राधाकृष्णन ने महाजर (सरकारी दस्तावेज) में बताया था कि सोने की परत चढ़ाने से पहले 38,258 ग्राम तांबे के पैनलों की चेकिंग की गई। इससे जुड़े दस्तावेज पर पोट्टी के साइन भी हैं। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि 1999 में जिन पैनलों पर बिजनेसमैन विजय माल्या ने सोने की परत चढ़वाई थी, वो पैनल 2019 तक तांबे के कैसे बन गए। SIT सोर्स ने बताया, ‘इस मामले में एक मलयाली NRI बिजनेसमैन से पूछताछ की गई, जिसने कबूला है कि मंदिर में हुई चोरी में पोट्टी का बड़ा हाथ था। सबरीमाला में 2019 और 2020 के दौरान बड़े पैमाने पर मूर्तियों की तस्करी हुई। इसी दौरान पंचधातु की 2 मूर्तियां एक अंतरराष्ट्रीय मूर्ति तस्करी गिरोह को बेची गईं। इन्हें तमिलनाडु के रहने वाले डी मणि ने खरीदा था।’ ’NRI शख्स ने खुलासा किया है कि उन्नीकृष्णन पोट्टी खरीदारों और मंदिर प्रशासन के बीच हुई सौदेबाजी में मिडिलमैन था क्योंकि उस वक्त सबरीमाला में प्रशासनिक जिम्मेदारी संभालने वाले एक उच्च अधिकारी ने मूर्तियां उपलब्ध कराने में बड़ी भूमिका निभाई थी।’ SIT को दिए गए बयान में NRI व्यापारी ने बताया कि मूर्तियों की खरीदारी के वक्त उन्नीकृष्णन पोट्टी के साथ डी मणि और सबरीमाला के शीर्ष अधिकारी मौजूद थे। अब केरल पुलिस एक-एक करके इन्हें दबोच रही है। इस मामले में 17 दिसंबर को TDB के पूर्व एडमिनिस्ट्रेटिव अफसर AO श्रीकुमार और 29 दिसंबर को मंदिर बोर्ड के सदस्य रह चुके एन. विजयकुमार को गिरफ्तार किया गया है। उन्नीकृष्णन पोट्टी के अलावा इस मामले का दूसरा मास्टरमाइंड तमिलनाडु का मूर्ति व्यापारी डी मणि है। उसका असली नाम बालमुरुगन है। केरल पुलिस में शामिल एक सीनियर अफसर ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि डी मणि तक पहुंचना बेहद मुश्किल काम था। हालांकि केरल कांग्रेस के लीडर रमेश चेन्निथला ने 14 दिसंबर को खुद SIT से संपर्क कर उससे जुड़ी अहम जानकारी दी। 'उसी जानकारी के आधार पर SIT टीम को चेन्नई भेजा गया। जहां कई दिनों की निगरानी और पीछा करने के बाद डी मणि का पता लगा। चेन्निथला के अलावा डी मणि का नाम NRI बिजनेसमैन ने भी लिया था। उसने आरोप लगाया कि डी मणि उस गिरोह का हिस्सा था, जो साउथ के मंदिरों की मूर्तियों की तस्करी की बड़ी प्लानिंग कर रहा था। उनके निशाने पर तिरुवनंतपुरम का पद्मनाभस्वामी मंदिर भी था।’ 'व्यवसायी ने अपने बयान में ये खुलासा किया कि इंटरनेशनल मार्केट में डी मणि को लोग 'डायमंड मनी' और 'दाऊद मनी' जैसे नामों से जानते थे। उसका गिरोह केरल के मंदिरों से करीब 1000 करोड़ रुपए के घोटाले की प्लानिंग कर रहा था।' SIT सोर्सेज के अनुसार, इंटरनेशनल ब्लैक मार्केट में सोने की चादरें और दुर्लभ मूर्तियां भारी कीमतों पर खरीदी-बेची जाती हैं। खासकर जब उन्हें अंडरवर्ल्ड नेटवर्क के जरिए बेचा जाए। पूछताछ में ये भी पता चला है कि ये गैंग अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप और खाड़ी देशों में ऑपरेट कर रहे अंतरराष्ट्रीय तस्करों को मूर्ति सप्लाई करता था। ये दुर्लभ कलाकृतियों के लिए करोड़ों रुपए देने को तैयार थे। मामले में 30 और 31 दिसंबर को SIT ने डी मणि से पूछताछ की। इस दौरान उसे कोई बड़ा सबूत नहीं मिला है। मणि ने केरल पुलिस को बताया कि वो तिरुवनंतपुरम केवल दो बार आया। न वो NRI बिजनेसमैन को जानता है और न ही उन्नीकृष्णन पोट्टी को। मणि से पूछताछ के बाद SIT इस नतीजे पर पहुंची है कि वो इरिडियम धोखाधड़ी गिरोह का हिस्सा हो सकता है। फिलहाल डी मणि को छोड़ दिया गया है, लेकिन उससे आगे भी पूछताछ हो सकती है। सबरीमाला सोना चोरी मामले में सबसे बड़ा चेहरा पूर्व TDB चेयरमैन और CPI(M) विधायक ए पद्मकुमार हैं। पद्मकुमार 2019 में मंदिर बोर्ड के चेयरमैन थे। आरोप है कि 19 मार्च 2019 को उनकी अध्यक्षता में मंदिर बोर्ड की बैठक हुई थी। इसके बाद गर्भगृह के मुख्यद्वार पर चढ़ी सोने की प्लेटें उन्नीकृष्णन पोट्टी को सौंपने का प्रस्ताव आगे बढ़ाया गया। SIT को शक है कि इसी प्रक्रिया के दौरान मंदिर से सोना गायब हुआ होगा। SIT सोर्स ने बताया, ‘29 दिसंबर को चोरी के इस मामले में पद्मकुमार की भूमिका सही साबित हुई। जब TDB के पूर्व सदस्य एन विजयकुमार ने SIT को बताया कि उन्होंने पद्मकुमार के कहने पर ही सोने की परत चढ़ाने के काम से जुड़े अहम दस्तावेज साइन किए थे।’ 69 साल के पद्मकुमार फिलहाल केरल पुलिस की न्यायिक हिरासत में हैं। बीते 12 दिसंबर को कोल्लम कोर्ट में पद्मकुमार के वकील राजन ने उनकी बढ़ती उम्र और स्वास्थ्य समस्याओं का हवाला देते हुए जमानत अर्जी दाखिल की थी, जिसे खारिज कर दिया गया। अब PMLA-मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत ED के पास उनकी तलाशी और जब्ती के अधिकार हैं। ऐसे में पद्मकुमार की जमानत पर कई महीनों तक रोक बरकरार रह सकती है। केरल और तमिलनाडु के 2 गोल्ड बिजनेसमैन भी रडार पर केरल SIT ने इस केस में कर्नाटक के सोना कारोबारी गोवर्धन और चेन्नई के बिजनेसमैन पंकज भंडारी को भी बराबर दोषी माना है। आरोप है कि दोनों ने जांच के दौरान केरल पुलिस से न सिर्फ अहम सबूत छिपाए, बल्कि अधिकारियों को गुमराह करने की भी कोशिश की। 24 दिसंबर को कर्नाटक के बेल्लारी में गोवर्धन के 'रोड्डम ज्वेलरी' शोरूम में छापा मारा गया। इस दौरान पुलिस ने दुकान बंद करवाकर वहां कई घंटों तक स्टॉक रजिस्टर, खरीद-बिक्री के रिकॉर्ड और लॉकर में रखी ज्वेलरी की जांच की। जांच टीम का ये मानना है कि मंदिर के सोने की मूल प्लेट्स अब भी गायब हैं, जिनकी बरामदगी के लिए दूसरी बार गोवर्धन के ठिकानों पर छापेमारी की गई। पहली कार्रवाई में बेल्लारी से 470 ग्राम सोना जब्त किया गया था, लेकिन उस सोने का संबंध सबरीमाला मंदिर से नहीं पाया गया। अब आरोपी गोवर्धन ने केरल हाईकोर्ट का रुख करते हुए SIT पर उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। मंदिर से 500 करोड़ का सोना चोरी होने का दावाजैसे-जैसे जांच का दायरा बढ़ रहा है, केरल हाईकोर्ट भी SIT जांच की प्रोग्रेस पर नजर बनाए हुए है। अदालत ने मंदिर से लापता सोने को पता लगाने में हो रही देरी, जांच और गवाहों की कमी पर गंभीर चिंता जताई है। कोर्ट ने ये भी सवाल उठाया है कि क्या सोने की मूल छड़ों की तस्करी करके उन्हें सोने की परत चढ़ी तांबे की छड़ों से बदल दिया गया। हाईकोर्ट की सख्ती के बाद सबरीमाला मंदिर में रखे गए सोने को साइंटिफिक टेस्टिंग के लिए विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC) भेजा गया है। टेस्टिंग रिजल्ट आने के बाद ये साबित हो पाएगा कि क्या वाकई सोने में मिलावट की गई। गोल्ड स्कैम मामले में SIT को अहम जानकारी देने वाले कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला कहते हैं, ‘हाईकोर्ट ये कह चुका है कि भारत के मंदिरों से धातु की दुर्लभ मूर्तियों की अवैध खरीद-फरोख्त में पहले भी सुभाष कपूर जैसे फॉरेन स्मगलर्स शामिल रहे हैं। ऐसे में संभव है कि सबरीमाला मंदिर से जो सोना और कीमती सामान निकाला गया, उसे पुरानी कीमती सामान के तौर पर बेच दिया गया हो।‘ ‘मंदिर के सोने की चोरी में TDB बोर्ड के पुराने अधिकारियों की मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता। मेरा अनुमान है कि गायब संपत्तियों की कीमत लगभग 500 करोड़ हो सकती है।‘ इस केस में पूर्व TDB चेयरमैन पद्मकुमार सहित 10 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। जांच में तेजी लाने के लिए 30 दिसंबर को हाईकोर्ट ने SIT में दो सर्कल इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों को शामिल करने के आदेश दिए हैं। अगली सुनवाई 14 जनवरी 2026 को होगी। एक्सपर्ट बोले- केस में जांच की दिशा सही, लेकिन रफ्तार धीमीकेरल के सीनियर जर्नलिस्ट केए शाजी सबरीमाला गोल्ड स्कैम केस पर करीब से नजर रख रहे हैं। उनका मानना है कि मामले की जांच सही दिशा में जरूर है, लेकिन रफ्तार बहुत धीमी है। SIT ने डी मणि और उन्नीकृष्णन पोट्टी जैसे अहम नामों को पकड़ तो लिया है, लेकिन अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि चोरी हुआ सोना कहां है और किसे बेचा गया है। न ही चार्जशीट दाखिल हो पाई है। जब तक मनी ट्रेल सामने नहीं आती, ये केस सिर्फ गिरफ्तारियों तक ही सीमित रहेगा। केए शाजी कहते हैं, ‘दक्षिण भारत के बड़े मंदिरों में हर साल करोड़ों रुपए का दान और बेशकीमती सामान भेंट किए जाते हैं, लेकिन इसका सटीक ब्योरा आम जनता के सामने कभी ट्रांसपेरेंसी से नहीं रखा जाता। अगर मंदिरों में हर साल मिलने वाले दान और चढ़ावे का सार्वजनिक ऑडिट किया जाए और भक्तों को इसका ब्योरा दिया जाए तो इससे दो बड़े फायदे होंगे।‘ 1. मंदिर में आने वाले हर चढ़ावे का सटीक और दस्तावेजी लेखा-जोखा बना रहेगा।2. मंदिर प्रशासन और टेंपल बोर्ड की जवाबदेही बढ़ेगी, जिससे खजाने और बहुमूल्य संपत्तियों को लेकर निगरानी और सतर्कता मजबूत होगी। पॉलिटिकल पार्टियां क्या कह रहीं… BJP: मूर्तियां अंतरराष्ट्रीय क्रिमिनल नेटवर्क को बेची गईं, CBI जांच होकेरल BJP के प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर कहते हैं, ‘ यह मामला भगवान अयप्पा मंदिर में लूटे गए 4.5 किलो सोने तक सीमित नहीं है। इसमें कुछ लोगों की गिरफ्तारी से काम नहीं चलेगा। ये एक बड़ी राजनीतिक साजिश है, जो कांग्रेस-UDF के शासनकाल में शुरू हुई और माकपा-LDF के शासन में खूब आगे बढ़ी। लिहाजा मामले में सिर्फ SIT जांच काफी नहीं है। CBI को ये केस जल्द से जल्द हैंडओवर किया जाना चाहिए।‘ ‘ये केवल आर्थिक अपराध नहीं, बल्कि एक धार्मिक और राजनीतिक षड्यंत्र है। 2015 में भी UDF शासनकाल के दौरान बदली गईं पवित्र ‘पठिनेट्टम पदी’ (मंदिर तक जाने वाली सोने की 18 सीढ़ियां) के कुछ हिस्सों के साथ छेड़छाड़ की गई। इस मामले में भी चोरी हुई। BJP अयप्पा भक्तों के लिए न्याय की लड़ाई जारी रखेगी।‘ कांग्रेस: जांच में हो रही चूक उजागर करेंगेकेरल कांग्रेस के सीनियर लीडर और नेता प्रतिपक्ष वीडी सतीशन कहते हैं, ‘सबरीमाला सोने की लूट मामले में CBI जांच की मांग सबसे पहले कांग्रेस ने ही की थी। हमने इस पर ज्यादा जोर इसलिए नहीं दिया क्योंकि केरल हाईकोर्ट ने खुद इस मामले को गंभीरता से लिया था। अगर कोर्ट ने दखल नहीं दिया होता तो ये चोरी आज भी जारी रहती। 2019 में हुई चोरी 2026 में भी होती।‘ ‘CM ऑफिस के इशारे पर दो सीनियर IPS अधिकारी SIT पर बहुत ज्यादा दबाव डाल रहे हैं। मैं उनके नाम नहीं लेना चाहता। इन दोनों को मामले से हटा दिया जाना चाहिए, नहीं तो इन अधिकारियों के नाम उजागर किए जाएंगे।‘ LDF: सबरीमाला पर UDF और BJP झूठ फैला रहेLDF में शामिल CPM के प्रदेश सचिव एमवी गोविंदन कहते हैं, ‘सबरीमाला मामले की जांच जारी है, बावजूद इसके विपक्षी दल इसे चुनावी मुद्दा बना रहे हैं। कांग्रेस इसका फायदा उठाना चाहती है। UDF और BJP ने सबरीमाला जैसे मुद्दों पर झूठा प्रचार किया। उनकी ये कोशिश सफल नहीं हुई। उन्हें लोकल निकाय चुनाव में हार झेलनी पड़ी। क्या केस में आरोपी बनाए गए पद्मकुमार पर पार्टी एक्शन लेगी? इस सवाल पर गोविंदन कहते हैं, ‘CPM ऐसी पार्टी नहीं है जो खबरों के आधार पर कार्रवाई करती है। इस मामले में चार्जशीट दाखिल होने के बाद ही हम कोई फैसला लेंगे।‘ UDF: SIT जांच शुरू होने के बाद मामला धीमा पड़ा UDF में शामिल रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी RSP के सीनियर लीडर शिबू बेबी जॉन ने मामले में हो रही जांच की दिशा पर सवाल उठाए हैं। केरल हाईकोर्ट में CBI जांच की मांग वाली याचिका का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि SIT जांच शुरू होने के कुछ हफ्तों बाद से ये मामला बहुत धीमी गति से आगे बढ़ रहा है। .............ये खबर भी पढ़ें... कहां गया बांके बिहारी मंदिर का 1000 करोड़ का खजाना 18 अक्टूबर को धनतेरस के दिन मथुरा के पास वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में 54 साल से बंद पड़े खजाने का ताला टूटा तो सबको उत्सुकता थी कि अंदर से क्या मिलेगा। हाई पावर कमेटी के निर्देश पर जब दरवाजा खोला गया तो अंदर दीवारों पर सीलन-फफूंद, सतह पर कीचड़ और धूल की परतें जमी मिलीं। टॉर्च की रोशनी में जांच अधिकारी तहखाने में गए लेकिन जो भी सामने आया, वो 'सोने का भंडार' की उम्मीद के मुकाबले बहुत मामूली था। पढ़िए पूरी खबर,,,
8 दिसंबर 2012 का दिन। वेनेजुएला के कैंसर ग्रस्त राष्ट्रपति ह्यूगो चावेज और उनके करीबी निकोलस मादुरो लोगों के सामने टीवी स्क्रीन पर आए। चावेज 2 महीने पहले ही हेनरिक कैप्रिल्स को हराकर चौथी बार वेनेजुएला के राष्ट्रपति बने थे। चुनाव के दौरान उन्होंने कैंसर की बात छिपाई थी। टीवी पर उन्होंने संविधान की एक प्रति हाथों में लहराते हुए जनता से कहा, 'मेरा कैंसर वापस आ गया है और पूर्णिमा के चांद की तरह मेरी बिल्कुल साफ, अटल और दृढ़ सलाह है कि आप निकोलस को राष्ट्रपति चुनें। मैं आपसे दिल से अनुरोध कर रहा हूं, अगर मैं नहीं रहा, तो सिर्फ निकोलस उन युवा लीडर्स में से एक हैं, जिनमें सत्ता संभालने की अपार क्षमता है।' 3 महीने बाद ही चावेज की मौत हो गई और मादुरो अगले राष्ट्रपति बन गए। जबकि राष्ट्रपति पद की लाइन में चावेज के दामाद तक थे। अब 12 साल सत्ता में रहने के बाद मादुरो और उनकी पत्नी को अमेरिकी सैनिक कल राजधानी कराकस से उठा लाए हैं। उन पर अमेरिका कैदी की तरह मुकदमा चलाएगा।आखिर एक मामूली बस ड्राइवर से वेनेजुएला के ‘अजेय राष्ट्रपति’ कैसे बने मादुरो, क्या वाकई खतरनाक ड्रग कार्टेल चलाते थे, कैसे बने अमेरिका के दुश्मन, जानेंगे भास्कर एक्सप्लेनर में… 1960 का दशक। इस समय अगर अमेरिका का हर व्यक्ति औसतन 100 रुपए कमाता, तो वेनेजुएला का हर व्यक्ति 82 रुपए कमाता था। तेल उत्पादन ने वेनेजुएला को इतना अमीर देश बना दिया था कि उसे ‘लैटिन अमेरिका का सऊदी अरब’ कहा जाने लगा था। इसी दौर में वेनेजुएला की राजधानी कारकस में 13 नवंबर 1962 को निकोलस मादुरो का जन्म हुआ। बाहर से वेनेजुएला की जो चकाचौंध दिखती थी, अंदर की हकीकत उससे काफी अलग थी। तेल से होने वाली कमाई सिर्फ ऊंचे तबके को मिल पाती, देश के ज्यादातर लोग बेहद गरीब थे। मादुरो के पिता जीसस निकोलस वर्कर्स के ट्रेड यूनियन के लीडर थे। मां टेरेसा हाउस वाइफ थीं, जो वेनेजुएला के ही पड़ोसी देश कोलंबिया की रहने वाली थीं। यहीं उनकी शादी जीसस निकोलस से हुई और दोनों वेनेजुएला आ गए। आगे चलकर ये बात मादुरो के राजनीतिक करियर का एक बड़ा रोड़ा बनने वाली थी। रॉक म्यूजिक और बेसबॉल के अलावा बचपन से ही मादुरो का एक और इंट्रेस्ट था- पॉलिटिक्स। मादुरो ने हाईस्कूल की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। 21 साल की उम्र में वह वेनेजुएला के लेफ्ट लीडर रहे जोस विसेंट रेंगल के बॉडीगार्ड बन गए। इसके बाद उन्होंने बस चलाना शुरू कर दिया। वो आगे चलकर ट्रेड यूनियन लीडर भी बने। 1980 के दशक में मादुरो ने क्यूबा जाकर पॉलिटिकल स्टडीज का कोर्स किया। यहां लैटिन अमेरिका के वामपंथी नेताओं को शिक्षा दी जाती थी। उनके राजनीतिक विरोधी आरोप लगाते हैं कि क्यूबा में रहने के दौरान वहां की इंटेलिजेंस एजेंसी ने मादुरो को बतौर एजेंट काम पर रखा था। यह वह दौर था, जब तेल के दाम गिरने की वजह से वेनेजुएला में आर्थिक अस्थिरता आ गई थी। इसके खिलाफ ह्यूगो चावेज ने क्रांति शुरू की, जो आगे चलकर वेनेजुएला के राष्ट्रपति और मादुरो के गुरु बने। 1992 में चावेज ने वेनेजुएला में सत्ता पलटने की कोशिश की, लेकिन नाकामयाब हुए। इस समय तक मादुरो भी उनके संपर्क में आ चुके थे। 1999 में चावेज वेनेजुएला के राष्ट्रपति बने और इसके अगले ही साल मादुरो भी वेनेजुएला की नेशनल असेंबली के मेंबर बन गए। धीरे-धीरे मादुरो चावेज के भरोसेमंद बनते चले गए। वो 2005 में वेनेजुएला की नेशनल असेंबली के प्रमुख बने और फिर 2006 में चावेज ने उन्हें अपना विदेश मंत्री बनाया। इसी समय एक बार उनका भारत आना हुआ। किसी राजनीतिक यात्रा पर नहीं, लेकिन अपने गुरु का आशीर्वाद लेने। निकोलस मादुरो सत्य साईं बाबा को अपना गुरु मानते थे। 2005 में वो आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में 'प्रशांति निलयम आश्रम' दर्शन के लिए आए थे। मादुरो के करीबी बताते हैं कि सत्य साईं बाबा की एक बड़ी तस्वीर उनके ऑफिस पर भी लगी थी। 2011 में जब सत्य साईं बाबा की मृत्यु हुई थी, तब वेनेजुएला ने एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया था। इस समय मादुरो विदेश मंत्री थे। नवंबर में सत्य साईं की 100वीं सालगिरह पर उन्होंने एक मैसेज जारी किया था, 'मुझे हमेशा उनकी मुलाकात याद आती है... महान गुरु का ज्ञान हमें हमेशा रोशन करता रहे।' मादुरो की पत्नी सीलिया फ्लोरेस भी चावेज की करीबी थीं, वह आंदोलन के दिनों में मादुरो से मिली थीं। सीलिया पेशे से वकील थीं और मादुरो सहित दूसरे नेताओं का कानूनी बचाव करती थीं। बाद में वह सत्य साईं बाबा की भक्त बन गईं।दोनों ने अपने-अपने पार्टनर से तलाक लेकर 2013 में शादी की थी। आगे चलकर सीलिया वेनेजुएला की अटॉर्नी जनरल भी बनीं। मादुरो की राजनीति में सीलिया एक्टिव रहती हैं। उन्हें वेनेजुएला में 'फर्स्ट लेडी' नहीं बल्कि 'फर्स्ट कॉम्बैटेंट' यानी 'पहली लड़ाकू' कहा जाता है। जून 2011 में चावेज को अपने कैंसर का पता चला। चावेज कहते थे कि उन्होंने अपनी सेहत के साथ बहुत लापरवाही की। वो देर रात तक जागते थे और दिन में 40 कप कॉफी पीते थे। क्यूबा में चावेज की कीमोथेरेपी शुरू हुई। उनके सिर के बाल चले गए, पेल्विक सर्जरी की गई, लेकिन उन्होंने ये कभी नहीं बताया कि उन्हें कौन सा कैंसर था। 2012 में राष्ट्रपति पद के चुनाव होने थे। चावेज की पार्टी पार्टिडो सोशलिस्टा यूनिडो डी वेनेज़ुएला यानी PSUV ने चावेज को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया। इस दौरान चावेज ने झूठ कहा कि डॉक्टर्स ने कहा है कि उनका कैंसर अब पूरी तरह खत्म हो गया है। वह नहीं चाहते थे कि उनकी बीमारी के चलते उनके प्रतिद्वंद्वी हेनरिक कैप्रिल्स चुनाव जीत जाएं। 7 अक्टूबर को चुनाव हुआ, वेनेजुएला की नेशनल इलेक्शन काउंसिल ने बताया कि चावेज को 74 लाख यानी 54% से ज्यादा वोट मिले, जबकि कैप्रिल्स को लगभग 61 लाख यानी करीब 45% वोट मिले। चावेज अगले 6 साल के लिए राष्ट्रपति बने थे। उन्होंने विदेश मंत्री मादुरो को अपना उपराष्ट्रपति बनाया। 2 ही महीने बाद चावेज की तबीयत फिर बिगड़ गई। 8 दिसंबर को उन्होंने मादुरो को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया और फिर उन्हें कैंसर की चौथी बार सर्जरी के लिए क्यूबा जाना पड़ा। प्लेन पर चढ़ते हुए चावेज ने लोगों को फ्लाइंग किस दी। फरवरी 2013 में सरकार ने कहा कि चावेज वेनेजुएला लौट आए हैं और कराकस के मिलिट्री हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है। हालांकि इसके बाद उन्हें सार्वजानिक तौर पर कभी नहीं देखा गया। 5 मार्च 2013 को उनकी मौत की खबर आई। वेनेजुएला के संविधान के मुताबिक, अगर राष्ट्रपति 6 साल के कार्यकाल में से 4 साल तक किसी वजह से पद पर न रहें, तो 30 दिन के अंदर नए चुनाव कराने होंगे। PSUV की तरफ से मादुरो ही राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार थे। उन्होंने चुनाव के लिए नामांकन करवाते समय कहा, 'मैं चावेज नहीं हूं, लेकिन उनका बेटा हूं।' उनकी चुनावी रैलियों में लाउडस्पीकरों से चावेज की आवाज में गाया हुआ वेनेजुएला का राष्ट्रगान गूंजता था। एक रैली में मादुरो ने कहा, 'चावेज मुझे एक छोटी चिड़िया की तरह दिखे और उन्होंने कहा कि मैं तुम्हारे साथ हूं।' अप्रैल 2013 में चुनाव हुए। इलेक्शन काउंसिल ने 50.8% वोट के साथ मादुरो को विजेता घोषित किया। जबकि उनके खिलाफ लड़े हेनरिक कैप्रिल्स को 49% वोट मिले। कैप्रिल्स ने PSUV पर वोटों की गिनती में गड़बड़ी करवाने का आरोप लगाया। PSUV के ट्विटर अकाउंट को हैक करके उसमें PSUV पर ही चुनावी धांधली का आरोप लगाया गया। हालांकि मादुरो और PSUV ने इन आरोपों से इनकार कर दिया। वेनेजुएला के कानून के हिसाब से वहां जन्मा व्यक्ति ही देश का राष्ट्रपति बन सकता है। मादुरो की मां का जन्म और उनके माता-पिता की शादी कोलंबिया में होने के कारण विपक्षियों ने उनके राष्ट्रपति बनने पर आपत्ति जताई। मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया और 2016 में कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि मादुरो का जन्म कोलंबिया में नहीं, बल्कि कराकस में ही हुआ है। विपक्ष ने चुनाव में धांधली के आरोप लगाए इसके बाद तीन और राष्ट्रपति चुनावों में मादुरो की जीत हुई। हर बार विपक्षी दलों ने चुनावों में धांधली और गैरकानूनी तरीके से सत्ता हथियाने का आरोप लगाया। 2018 के चुनाव में मादुरो के खिलाफ जुआन गुआइदो विपक्षी उम्मीदवार थे। तब अमेरिका सहित 50 से ज्यादा देशों ने जुआन गुआइदो को वेनेजुएला के राष्ट्रपति के बतौर मान्यता दी, लेकिन वेनेजुएला पर मादुरो का ही शासन चलता रहा। वेनेजुएला की विपक्षी नेता और 2025 में नोबेल पीस प्राइज जीतने वाली मारिया मचाडो चावेज और मादुरो के दौर में सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार आवाज उठा रही थीं। मारिया का ऑर्गेनाइजेशन 'सुमाते' देश में निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग के लिए प्रदर्शन करता था। ‘सुमाते’ को लोकतंत्र को बढ़ावा देने वाले अमेरिकी संगठन नेशनल एंडोमेंट फॉर डेमोक्रेसी (NED) से लाखों डॉलर की फंडिंग मिलती रही है। 2002 में सुमाते के बैनर तले मारिया ने चावेज के भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोला, जिसके चलते उन पर देशद्रोह का आरोप लगा। कहा गया कि एलीट क्लास से आने वाली मारिया जॉर्ज बुश यानी तब के अमेरिकी राष्ट्रपति के इशारे पर काम कर रही हैं। मई 2005 में मारिया बुश से मिलीं और उन्होंने खुद बताया कि एक लाख डॉलर की रकम मिली है। इसके बाद मारिया, चावेज की सरकार के निशाने पर आ गईं। तबसे उनके दो बेटे और एक बेटी अमेरिका में ही रहते हैं। बीते दिनों ऑस्लो में उनका नोबेल लेने उनकी बेटी ही पहुंची थीं। 2023 में मारिया राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ना चाहती थीं, लेकिन अयोग्य घोषित कर दिया गया। उनकी जगह एडमंडो गोंजालेज विपक्ष से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बने। शासन ने मारिया की उड़ानों पर बैन लगा दिया, तो मारिया ने एडमंडो के लिए पूरे देश में पैदल चुनाव प्रचार किया। 2024 के चुनाव में भी मादुरो चुनाव में धांधली करके राष्ट्रपति बने, जबकि यूरोपियन यूनियन और कई अन्य देशों ने एडमंडो गोंजालेज को राष्ट्रपति के तौर पर मान्यता दी। चुनाव हारने के बाद गोंजालेज को धमकियां मिलने लगीं, तो वे स्पेन चले गए। जबकि मारिया वेनेजुएला में ही रहती रहीं। मादुरो की पुलिस द्वारा गिरफ्तार होने के डर से मारिया छिपी रहती थीं। मादुरो पर 2018 से लेकर 2024 तक तीन बार जानलेवा हमले हुए… अमेरिका, कभी वेनेजुएला से तेल खरीदता रहा है, लेकिन ह्यूगो चावेज के दौर से अमेरिका पर वेनेजुएला की अंदरूनी राजनीति में दखल देने के आरोप भी लगते रहे। 2002 में ह्यूगो का तख्तापलट करने की कोशिश हुई, इसमें अमेरिका का नाम आया। मादुरो के दौर में अमेरिका वेनेजुएला को लेकर और सख्त हो गया। 2017 में अमेरिका ने वेनेजुएला पर कई बैन लगाए। 2019 से अमेरिका मादुरो को वेनेजुएला का राष्ट्रपति नहीं मानता है। इसी साल अमेरिका ने मादुरो को नार्को-टेररिस्ट यानी अवैध ड्रग्स का धंधा करने वाला आतंकी करार देकर उन पर इनाम रखा था। इसी साल ट्रम्प ने इनाम की रकम दोगुनी कर दी थी। अमेरिका ने मादुरो पर आरोप लगाए कि वह ड्रग तस्करी में शामिल हैं। बीते कुछ महीनों में अमेरिकी नेवी और एयरफोर्स के जवानों ने वेनेजुएला से आने वाले जहाजों पर करीब 25 हमले किए। इनमें कम से कम 90 लोगों की मौत हुई। मारिया ने इस कार्रवाई की तारीफ करते हुए कहा कि ये वेनेजुएला में लोकतंत्र की बहाली के लिए जरूरी है। ये गिरोह अमेरिका की सुरक्षा के लिए खतरा हैं। अमेरिकी सेना तेल ले जाने वाले जहाजों पर हमले कर रही थी, जबकि ट्रम्प का कहना था कि वेनेजुएला से अमेरिका में फेंटानिल और कोकीन जैसे ड्रग्स भेजे जा रहे हैं। ट्रम्प ने वेनेजुएला के दो गैंग - 'ट्रेन दे अरागुआ' और 'कार्टेल दे लोस सोलेस' को आतंकी संगठनों की लिस्ट में डाल दिया था। साथ ही ये भी कहा था कि 'लोस सोलेस' के लीडर खुद मादुरो हैं। जबकि 'कार्टेल दे लोस सोलेस' किसी गैंग लीडर के जरिए संचालित होने वाला कोई संगठित गिरोह नहीं है। बल्कि ये शब्द व्यापक तौर पर उन भ्रष्ट अधिकारियों के लिए इस्तेमाल होता है, जो कोकीन को वेनेजुएला के रास्ते गुजरने देते हैं। हालांकि मादुरो का कहना था कि अमेरिका 'ड्रग्स के खिलाफ युद्ध' को बहाना बनाकर उन्हें सत्ता से हटाना चाहता है और वेनेजुएला के विशाल तेल भंडार पर कब्जा करना चाहता है। ड्रग्स के मामलों के एक्सपर्ट्स भी कहते हैं कि वेनेजुएला पूरी दुनिया में ड्रग तस्करी का काफी छोटा खिलाड़ी है। ये एक ट्रांजिट देश की तरह काम करता है। यहां से दूसरे देशों में बनी ड्रग्स की तस्करी होती है। JNU में इंटरनेशनल स्टडीज के प्रो. अमिताभ सिंह कहते हैं, ‘अमेरिका की नजर वेनेजुएला के तेल के भंडार पर है। वह लंबे समय से वेनेजुएला में विपक्ष की सबसे बड़ी नेता और नोबेल पुरस्कार जीतने वाली मारिया मचाडो को सत्ता में लाना चाहता था, जिससे वो वेनेजुएला की सत्ता पर कंट्रोल कर सके।’ ट्रम्प भी मारिया को वेनेजुएला के विपक्ष का चेहरा मानते रहे। जनवरी 2025 में मादुरो वेनेजुएला तीसरी बार वेनेजुएला के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले थे। मारिया अगस्त 2024 से छिपी हुई थीं, लेकिन उन्होंने मादुरो के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया, जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। इस पर ट्रम्प ने उन्हें ‘फ्रीडम फाइटर’ कहते हुए उनकी सुरक्षा की मांग की थी। अमेरिका ने मारिया को राजनीतिक शरण देने की भी बात कही। रणनीतिक तौर पर मारिया भी अमेरिका और ट्रम्प की तारीफ करती हैं। 2024 में ट्रम्प ने जब दोबारा राष्ट्रपति चुनाव जीता, तो मारिया ने उन्हें जीत की बधाई देते हुए X पर लिखा था, 'हम हमेशा आप पर भरोसा करते हैं। अमेरिका का लोकतंत्र वेनेजुएला के लिए प्रेरणा है।' अब मादुरो को पकड़ने के बाद ट्रम्प ने कहा है कि फिलहाल यह साफ नहीं है कि वेनेजुएला का अगला नेता कौन होगा। जब तक वहां हालात पूरी तरह ठीक नहीं हो जाते और सत्ता का सही तरीके से बदलाव नहीं हो जाता, तब तक वेनेजुएला की जिम्मेदारी अमेरिका अपने हाथ में रखेगा।ट्रम्प ने साफ शब्दों में कहा कि अमेरिका अभी वेनेजुएला को चलाएगा। उन्होंने कहा कि वे नहीं चाहते कि मादुरो सरकार किसी दूसरे नेता के जरिए दोबारा सत्ता में बनी रहे। उन्होंने कहा कि पुरानी व्यवस्था को नए चेहरे के साथ जारी रखने की इजाजत नहीं दी जाएगी। जानकारों का कहना है कि मादुरो को ट्रम्प ने आतंकवादियों की लिस्ट में डाला हुआ है। ऐसे में उन्हें लंबे समय के लिए जेल में डालकर मुकदमा चलाया जा सकता है। वहीं वेनेजुएला में मारिया अमेरिका की मदद से विपक्ष के नेताओं को साथ लेकर चुनाव करवा सकती हैं। ------- ये खबर भी पढ़िए... ट्रम्प ने राष्ट्रपति मादुरो को पत्नी समेत क्यों उठवा लिया, वेनेजुएला में घुसकर कैसे चला ऑपरेशन; क्या बड़ी जंग छिड़ेगी वेनेजुएला की राजधानी काराकस में 2 जनवरी की रात एक स्पेशल मिलिट्री के बाद एक चौंकाने वाला ऐलान हुआ- वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया एडेला अब अमेरिकी सैनिकों के कब्जे में हैं। यह किसी फिल्मी स्क्रिप्ट जैसा लगता है, लेकिन दावा खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने किया है। पूरी खबर पढ़िए...
मुख्यमंत्री योगी पहुंचे रैनबसेरा, भीषण ठंड में लोगों का जाना हाल, व्यवस्था का लिया जायजा
Chief Minister Yogi Adityanath : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार रात भीषण शीतलहरी में टाउनहॉल रैन बसेरा पहुंचे और यहाँ रह रहे लोगों का हाल जाना। मुख्यमंत्री ने ठंड से ठिठुरते लोगों को राहत पहुंचाते हुए कंबल एवं भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए। उन्होंने सभी का कुशलक्षेम जाना। छोटे बच्चों को उन्होंने चॉकलेट भी दी। उन्होंने लोगों से कहा कि ठंड में बाहर सड़क पर खुले आसमान के नीचे कत्तई न सोएं। रैनबसेरा आप लोगों के लिए ही बनवाया गया है। उन्होंने रैनबसेरा में शरण लिए लोगों से व्यवस्थाओं के बाबत जानकारी ली और पूछा कि कोई कमी तो नहीं है? लोगों ने प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। लोगों ने बताया कि सब कुछ दुरुस्त है। बिछाने के लिए बिस्तर और ओढ़ने के लिए कंबल तथा तापने के लिए अलाव आदि की भी समुचित व्यवस्था है। ALSO READ: नए साल के तीसरे दिन वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अत्यधिक ठंड के दृष्टिगत यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी व्यक्ति रात्रि में सड़क के किनारे अथवा खुले आसमान में न रहे, गरीब एवं असहाय लोगों को रैनबसेरा में रहने के लिए कहा जाय। रैनबसेरों में समुचित साफ-सफाई, शौचालयों, प्रकाश, बिस्तर, अलाव आदि की व्यवस्था हर हालत में सुनिश्चित की जाए। ALSO READ: मुख्यमंत्री योगी से मिले CII के प्रतिनिधि, व्यापार और निवेश का बन रहा बेहतर माहौल इस दौरान प्रदेश के स्टाम्प एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल, आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु', एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, धर्मेन्द्र राय, विधायक नीलकंठ तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। Edited By : Chetan Gour
मध्यप्रदेश पुलिस ने लूट और ठगी के अंतर्राज्यीय गिरोहों पर बड़ी कार्रवाई की है। इंदौर, गुना, शाजापुर व बीना में 56 लाख से अधिक की संपत्ति जब्त। सोने की ठगी, नकली सोना और ट्रेन चोरी के मामलों में गिरफ्तारियां।
मध्यप्रदेश ने देश की पहली राज्य-स्तरीय ड्रोन डेटा रिपोज़िटरी (DDR) लॉन्च की, जिससे प्रदेश ड्रोन और जियोस्पेशल इकोसिस्टम में अग्रणी बना। जानें कैसे यह एकीकृत प्लेटफॉर्म डिजिटल गवर्नेंस, डेटा दक्षता और AI विश्लेषण को नया आयाम देगा।
राजस्थान में कड़ाके सर्दी जारी, फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस रहा
अजमेर/जयपुर। राजस्थान में तापमान में गिरावट आने और शीत लहर चलने से कड़ाके की सर्दी में ठिठुरन बढ़ गई और सुबह कहीं कहीं घना कोहरा भी छाया रहा , वहीं आगामी दो-तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री गिरावट होने एवं उत्तरी भागों में शीत लहर जारी रहने की संभावना है। मौसम […] The post राजस्थान में कड़ाके सर्दी जारी, फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस रहा appeared first on Sabguru News .
दियाकुमारी ने सावित्रीबाई फुले को उनकी 195वीं जयंती पर किया नमन
जयपुर। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने महिला सशक्तिकरण की प्रतीक और देश की प्रथम अध्यापिका सावित्रीबाई फुले के जीवन को हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत बताते हुए कहा है कि उनके विचारों से प्रेरणा लेकर समाज में शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य करना चाहिए। दिया कुमारी शनिवार को सावित्रीबाई फुले […] The post दियाकुमारी ने सावित्रीबाई फुले को उनकी 195वीं जयंती पर किया नमन appeared first on Sabguru News .
अजमेर के भिनाय में एक सहायक व्यवस्थापक 30000 रुपए की रिश्वत लेते अरेस्ट
अरेस्ट। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शनिवार को अजमेर जिले में भिनाय पंचायत समिति की ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड धातोल के सहायक व्यवस्थापक परमेश्वर कुमार प्रजापत को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ब्यूरो के महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि परिवादी ने शिकायत की कि उसकी […] The post अजमेर के भिनाय में एक सहायक व्यवस्थापक 30000 रुपए की रिश्वत लेते अरेस्ट appeared first on Sabguru News .
श्रीगंगानगर में बालिका से रेप के आरोप में असम का युवक अरेस्ट
श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सीमावर्ती केसरीसिंहपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने असम के एक युवक को बालिका से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार घटना थाना क्षेत्र के एक गांव में स्थित स्टड फार्म के पास हुई। आरोपी प्रदीप उर्फ राजू नायक को फार्म संचालक ने लगभग तीन महीने […] The post श्रीगंगानगर में बालिका से रेप के आरोप में असम का युवक अरेस्ट appeared first on Sabguru News .
कोटा में स्लीपर बस पलटने से 12 से अधिक यात्री घायल
कोटा। राजस्थान में कोटा के रानपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर एक स्लीपर बस पलटने से 12 से अधिक यात्री घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बीकानेर से भोपाल जा रही बस कोटा से निकलते ही राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर जगपुरा-कसार के बीच केवल नगर एवं आलनिया की सीमा […] The post कोटा में स्लीपर बस पलटने से 12 से अधिक यात्री घायल appeared first on Sabguru News .
69 उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत पर महाराष्ट्र चुनाव आयोग ने दिए जांच के आदेश
मुंबई। महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य की 29 नगर निगमों में निर्विरोध चुने गये 69 प्रत्याशियों के मामलों की राज्यव्यापी जांच के आदेश दिए हैं। यह कार्रवाई नामांकन वापसी की अंतिम तिथि दो जनवरी से पहले कथित दबाव, धमकी और प्रलोभन देकर बड़े पैमाने पर नामांकन वापस कराए जाने के आरोपों के बाद की […] The post 69 उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत पर महाराष्ट्र चुनाव आयोग ने दिए जांच के आदेश appeared first on Sabguru News .
भीलवाड़ा के युवक से शादी के नाम पर फर्जीवाड़े में शामिल 3 महिलाओं समेत 5 अरेस्ट
भीलवाड़ा/डेहरी ऑन सोन। डेहरी नगर थाना की पुलिस ने शनिवार को राजस्थान के भीलवाड़ा निवासी एक युवक के साथ शादी के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह की तीन महिलाओ समेत पांच को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनके पास से एक लाख 32 हजार नगद, सोने का आभूषण व दो मोबाईल बरामद किया […] The post भीलवाड़ा के युवक से शादी के नाम पर फर्जीवाड़े में शामिल 3 महिलाओं समेत 5 अरेस्ट appeared first on Sabguru News .
श्रीगंगानगर : कार में मिली लाश का खुलासा: मृतक के भतीजे समेत तीन अरेस्ट
श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर के सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार में शव मिलने के सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना 31 दिसंबर देर रात की है। श्रीगंगानगर में हनुमानगढ़ मार्ग पर स्थित रीको उद्योग विहार में एक दुकान के […] The post श्रीगंगानगर : कार में मिली लाश का खुलासा: मृतक के भतीजे समेत तीन अरेस्ट appeared first on Sabguru News .
भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले को 195वीं जयंती पर याद किया
अजमेर। भारत की प्रथम महिला शिक्षिका एवं महान समाज सुधारक क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले की 195वीं जयंती पर शनिवार को उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुख्य कार्यक्रम ज्योतिबा फूले सर्किल पर हुआ। बडी संख्या में गणमान्यजनों ने सावित्रीबाई फुले के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। माली सैनी समाज के साथ साथ प्रमुख […] The post भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले को 195वीं जयंती पर याद किया appeared first on Sabguru News .
भरतपुर की सेवर सेंट्रल जेल में संजय बिहारी हत्याकांड के मुख्य दोषी और हिस्ट्रीशीटर कृष्ण कुमार उर्फ बेबी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक की पत्नी ने जेल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही और समय पर इलाज न देने का आरोप लगाया है। हैरान करने वाली बात यह है कि इसी केस के एक अन्य दोषी की भी दो महीने पहले जेल में मौत हुई थी। प्रशासन ने न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं।
भरतपुर के मोरोली कला गांव की बेटी सुमन कुमारी ने फरीदाबाद में आयोजित 6वीं ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर राजस्थान का नाम रोशन किया है। सीमित संसाधनों के बावजूद सुमन ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी तकनीक और आत्मविश्वास का लोहा मनवाया। कोच बबलू सिंह के मार्गदर्शन और जापानी मास्टर से मिली ट्रेनिंग ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई। जानिए कैसे एक ग्रामीण बेटी बनी दूसरी लड़कियों के लिए प्रेरणा।
मुंबई के महावीर धाम में झौर जैन मित्र मंडल का 10वां वार्षिक स्नेह सम्मेलन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। पुरण चपलोत की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, विद्यार्थियों के सम्मान और नई कार्यकारिणी के चुनाव ने समाज में नई चेतना का संचार किया। वर्ष 2026-28 के लिए डॉ. नरेंद्र चपलोत को नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जो समाज की एकता को और सुदृढ़ करेंगे।
मुंबई के मालाड स्थित तेरापंथ भवन में शासनश्री साध्वी विद्यावती 'द्वितीय' के पावन सानिध्य में नववर्ष पर भव्य मंगल पाठ का आयोजन हुआ। साध्वी प्रेरणाश्री, मृदुयशा और ऋद्धियशा के मंत्रोच्चार ने वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। सम्यक ज्ञान और चेतना के ऊर्ध्वारोहण के संकल्प के साथ संपन्न हुए इस कार्यक्रम की पूरी रिपोर्ट यहाँ पढ़ें।
मुंबई के ग्रीन हिल रिसोर्ट में गजपुर जैन मित्र मंडल का वार्षिक स्नेह सम्मेलन भव्यता के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में समाज के प्रायोजकों का अभिनंदन किया गया और संगठन का विस्तार करते हुए सुशील कोठारी को सर्वसम्मति से नया अध्यक्ष चुना गया। आपसी मेल-मिलाप और सांस्कृतिक गरिमा से भरे इस आयोजन की पूरी रिपोर्ट यहाँ पढ़ें, जिसमें समाज की एकजुटता और नई कार्यकारिणी के गठन का विस्तृत विवरण दिया गया है।
मुंबई के मिरा रोड में मेवाड़ संघ द्वारा 11 जनवरी को आयोजित भव्य शताब्दी वर्ष समारोह में राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और अनेक संतों का सानिध्य रहेगा। प्रवर्तक अंबेश गुरू, सौभाग्य मुनि मसा और प्रेमवती मसा के संयम व जन्म शताब्दी के इस त्रिवेणी संगम में राजस्थान के दिग्गज नेता और जैन समाज की प्रमुख संस्थाएं शामिल होंगी। श्रद्धा और तपस्या का यह अद्भुत समागम प्रवासी मेवाड़ समाज की आस्था का प्रतीक बनेगा।
चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा फाउंडेशन का विस्तार हुआ है। राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरिराज प्रसाद गुप्ता ने डॉ. हीरालाल लुहार को तहसील अध्यक्ष और रमेश चंद्र जोगी को तहसील सचिव नियुक्त किया। भ्रष्टाचार और शोषण के विरुद्ध आवाज उठाने और पीड़ितों को न्याय दिलाने के संकल्प के साथ हुई इन नियुक्तियों से क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है।
राजसमंद: चारभुजा गढ़बोर बाईपास पर 'गौ माता चौराहा' का भव्य शुभारंभ, जयकारों से गुंजायमान हुआ क्षेत्र
राजसमंद के चारभुजा गढ़बोर में जनभावनाओं का सम्मान करते हुए 'गौ माता चौराहा' का विधिवत शुभारंभ किया गया। बाईपास मार्ग पर सरकारी अस्पताल के पास स्थित इस चौराहे का नामकरण लंबे समय से प्रतीक्षित था, जिसे गौ भक्तों और समाजसेवियों के अथक प्रयासों से साकार किया गया। जयकारों के बीच संपन्न हुए इस कार्यक्रम ने क्षेत्र में उत्साह का संचार किया है।
नाथद्वारा में जिला परिषद सदस्य सूरज देवी गुर्जर के निधन पर शोक की लहर। शाहपुरा विधायक मनीष यादव, मावली विधायक पुष्कर डांगी और मंदिर मंडल सदस्य समीर भाई चौधरी सहित कई दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि। कल डॉ. सी.पी. जोशी करेंगे परिवार से मुलाकात। पढ़ें पूरी खबर।
टोंक: सावित्रीबाई फुले जयंती पर प्रतिभाओं का संगम, संघर्ष की गाथाओं से मिली भावी पीढ़ी को प्रेरणा
टोंक में सावित्रीबाई फुले की 195वीं जयंती पर माली सैनी समाज द्वारा भव्य महोत्सव का आयोजन किया गया। महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास में आयोजित इस कार्यक्रम में 50 से अधिक शैक्षणिक व प्रशासनिक प्रतिभाओं का सम्मान हुआ। समाजसेवी कमलेश सिंगोदिया और अन्य वक्ताओं ने सावित्रीबाई के कड़े संघर्ष और नारी शिक्षा के लिए झेले गए अपमान की गाथा को याद कर समाज को प्रेरित किया।
भीलवाड़ा: नामी हस्तियों का चेहरा लगाकर 40 लाख की बड़ी साइबर ठगी, जालौर का शातिर गिरफ्तार
भीलवाड़ा में नामी शख्सियत पृथ्वीराज कोठारी की फर्जी व्हाट्सएप डीपी लगाकर मिठ्ठा लाल से 40 लाख रुपये की बड़ी साइबर ठगी का खुलासा हुआ है। पुलिस ने जालौर के शातिर ईश्वर मेघवाल को गिरफ्तार कर अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया। जानिए कैसे ट्रूकॉलर और व्हाट्सएप के जरिए बुना गया ठगी का यह मायाजाल और पुलिस की अगली कार्रवाई।
निंबाहेड़ा के लसडावन विद्यालय के प्रधानाचार्य रतनलाल मेघवाल और स्टाफ ने परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए गांवों में घर-घर जाकर 'संपर्क अभियान' शुरू किया है। इस दौरान मोबाइल गेम 'फ्री फायर' की लत पर चिंता जताते हुए अभिभावकों से बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करने की अपील की गई। शिक्षा के प्रति समर्पित शिक्षकों की इस अनूठी पहल और एक्स्ट्रा क्लास की योजना की पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें।
गंगापुर सिटी: सांवरिया सेठ ने भरा नानी बाई का 56 करोड़ का मायरा, भक्ति के सैलाब में डूबा विजय पैलेस
गंगापुर सिटी के विजय पैलेस में आयोजित 'नानी बाई का मायरो' कथा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब। राष्ट्रीय कथावाचक गोविंद भैया जी ने नरसी भगत और सांवरिया सेठ के अटूट प्रेम और 56 करोड़ के भात भरण का मार्मिक वर्णन किया। रथ पर सवार होकर निकले सांवरिया और भव्य शोभायात्रा में उमड़े हजारों भक्तों की पूरी खबर विस्तार से यहाँ पढ़ें।
जयपुर में आयोजित राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) के दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन में शिक्षकों ने सरकार से चुनावी घोषणा पत्र के वायदे पूरे करने की मांग की। जुगल किशोर और विधायक गोपाल शर्मा की उपस्थिति में शिक्षकों को गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने और पारदर्शी स्थानांतरण नीति लागू करने पर चर्चा हुई। शिक्षा और शिक्षक हितों से जुड़ी इस महत्वपूर्ण रिपोर्ट को विस्तार से पढ़ें।
गो ग्राम सेवा संघ राजस्थान की नई प्रदेश कार्यकारिणी का ऐलान, गंगापुर सिटी के विजय गोयल को प्रदेश मंत्री और अरविंद अग्रवाल को विधि सलाहकार नियुक्त किया गया। ललित दाधीच और सूरजमालसिंह नीमराणा द्वारा घोषित इस टीम में संतों और समाजसेवियों को मिली अहम जिम्मेदारी। गंगापुर सिटी में गौभक्तों ने हर्ष व्यक्त किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।
मुंबई में रेल पटरियों का रखरखाव: मध्य रेल ने घोषित किया रविवार का मेगा ब्लॉक
मुंबई में रेल यात्रा की सुरक्षा और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए मध्य रेल ने 4 जनवरी 2026 को मेगा ब्लॉक की घोषणा की है। डॉ. स्वप्नील निला द्वारा जारी इस सूचना के अनुसार, मेन लाइन और ट्रांस-हार्बर लाइन पर ट्रेनों के रूट बदले जाएंगे और कुछ सेवाएं निलंबित रहेंगी। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा से जुड़ी इस महत्वपूर्ण रिपोर्ट को विस्तार से पढ़ें।
कोटा विश्वविद्यालय में 23 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े मेधावियों को 60 स्वर्ण पदक और 81 पीएचडी उपाधियां प्रदान करेंगे। कुलगुरू प्रो. बी. सारस्वत और रजिस्ट्रार राजपाल सिंह के नेतृत्व में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। शिक्षा नगरी के इस भव्य आयोजन की विस्तृत रिपोर्ट यहाँ पढ़ें।
भुसावर उपखंड के निठार गांव में शेड माता मंदिर परिसर में जन सहयोग से भव्य पोश बड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ठाकुर जी को भोग लगाने के बाद ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर प्रसादी ग्रहण की। भक्ति और सामुदायिक एकता के इस अनूठे संगम की पूरी रिपोर्ट यहाँ पढ़ें, जिसमें क्षेत्र की धार्मिक परंपराओं और जीवंत संस्कृति का विस्तार से वर्णन किया गया है।
निम्बाहेड़ा: अवैध खनन माफिया पर प्रशासन का वज्रपात, 440 टन अवैध बजरी का जखीरा जब्त
चित्तौड़गढ़ के बेगूं में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: ग्राम बड़ाखेड़ा में राजस्व, खनन और पुलिस टीम ने संयुक्त छापेमारी कर 5 स्थानों से 440 टन अवैध बजरी का स्टॉक जब्त किया। जिला कलक्टर के निर्देश पर तहसीलदार गोपाल जीनगर के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। पढ़ें पूरी खबर।
कोटा के ईथॉस हॉस्पिटल में जनवरी माह के प्रत्येक रविवार को घुटना जोड़ प्रत्यारोपण (TKR) एवं जोड़ों के दर्द के लिए निःशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आगामी 4 जनवरी को निदेशक प्रदीप दाधीच के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा स्लिप डिस्क, साइटिका और रीढ़ की हड्डी के रोगों पर मुफ्त सलाह दी जाएगी। रियायती दरों पर जांच की सुविधा के साथ हाड़ौती वासियों के लिए यह बेहतरीन अवसर है।
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का बारां दौरा: 23.22 करोड़ रुपये की लागत से 7 नए जीएसएस का शिलान्यास कर किशनगंज-शाहाबाद क्षेत्र को देंगे निर्बाध बिजली की सौगात। इस परियोजना से 40 से अधिक गांवों को लाभ मिलेगा और प्रतिवर्ष 61.98 लाख यूनिट बिजली की बचत होगी। मंत्री के व्यस्त दौरे में कोटा का परिचय सम्मेलन और ट्रैवल मार्ट समापन समारोह भी शामिल है।
बौली में अवैध बजरी माफिया पर पुलिस का कड़ा प्रहार: चार ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, मची खलबली
सवाई माधोपुर के बौली में पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देशानुसार अवैध बजरी खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने चार ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जप्त कर चार मुकदमे दर्ज किए हैं। माफियाओं में मची भगदड़ के बीच पुलिस अब फरार चालकों और मालिकों की तलाश कर रही है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।
जयपुर में राष्ट्रीय भगवा सेना का बड़ा विस्तार: पंकज दवेसर की अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश गिरी ने पुष्पेंद्र को राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष और पुनीत सोनी को प्रदेश सचिव नियुक्त किया। सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में हुए इस समारोह में सनातन धर्म और राष्ट्रवाद को सशक्त करने का संकल्प लिया गया। जानिए कैसे राजस्थान में तेजी से बढ़ रही है भगवा सेना की ताकत और क्या है आगामी लक्ष्य।
कोटा में प्राकृतिक चिकित्सा का महासंगम: निरामया शिविर के पहले दिन उमड़ा मरीजों का सैलाब
कोटा के महावीर नगर में तीन दिवसीय निशुल्क निरामया प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का भव्य शुभारंभ हुआ। संभागीय आयुक्त अनिल कुमार अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। पूना की डॉ. विनीता केटकर और उनकी टीम द्वारा घुटने, कमर दर्द और साइटिका का प्राकृतिक उपचार किया जा रहा है। पहले दिन 198 मरीजों ने लाभ उठाया। 5 जनवरी तक चलने वाले इस शिविर की विस्तृत रिपोर्ट यहाँ पढ़ें।
बारां: पूर्व सरपंच को दी जान से मारने की धमकी, पुलिस ने चंद घंटों में आरोपी को दबोचा
बारां के सीसवाली में पूर्व सरपंच राजेंद्र नागर और उनके बच्चे को फोन पर 21 बार कॉल कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी चेतन कुमार को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु के निर्देश पर गठित टीम ने कोटा ग्रामीण से आरोपी को दबोचा। पढ़ें, पुलिस की इस बड़ी सफलता और पूरे घटनाक्रम की विस्तृत रिपोर्ट।
भरतपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त कनिष्क कटारिया ने शहर के विभिन्न विकास कार्यों का सघन निरीक्षण कर गुणवत्ता और समयबद्धता पर जोर दिया। सेक्टर-13, मॉडल रोड और सेक्टर-3 आवासीय योजना में विद्युतीकरण एवं ड्रेनेज कार्यों का जायजा लेते हुए उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। भरतपुर को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने और जलभराव से मुक्ति दिलाने के लिए बीडीए की इस सक्रियता से शहर के विकास को नई दिशा मिलेगी।
गंगापुर सिटी में 'गंगापुर प्रीमियर लीग' (GPL) सीजन 10 का भव्य आगाज हुआ। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित उद्घाटन समारोह में ASP राकेश राजोरा सहित कई गणमान्य अतिथि शामिल हुए। अशोक सिंह की घातक 6 विकेट की गेंदबाजी और शुभम मीणा की 74 रनों की पारी ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। खेल, अनुशासन और युवा प्रतिभा का शानदार संगम।
गंगापुर सिटी के नटवर नागर उच्च माध्यमिक विद्यालय के 58 विद्यार्थियों ने चौथ का बरवाड़ा और शिवाड़ का शैक्षणिक भ्रमण कर ऐतिहासिक व सांस्कृतिक विरासत का व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त किया। नीतू सिंह, नटवर सिंह गुर्जर और समस्त स्टाफ के सानिध्य में संपन्न इस यात्रा का उद्देश्य छात्रों का सर्वांगीण विकास और उन्हें अपनी गौरवशाली परंपराओं से रूबरू कराना रहा।
नई दिल्ली में राष्ट्रपति मुर्मु का आह्वान: समावेशी एआई इकोसिस्टम के साथ ‘भविष्य के भारत’ की नींव
नई दिल्ली में आयोजित विशेष समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने एआई सर्टिफिकेट वितरित कर ‘#SkillTheNation चैलेंज’ का आगाज़ किया। धर्मेंद्र प्रधान और जयन्त चौधरी की उपस्थिति में राष्ट्रपति ने एआई को भविष्य के भारत के लिए अनिवार्य बताया। जानें कैसे 1.59 लाख नामांकनों के साथ SOAR कार्यक्रम डिजिटल क्रांति ला रहा है और कैसे छात्र व सांसद मिलकर एआई-संचालित राष्ट्र की नींव रख रहे हैं।
सवाई माधोपुर का राजस्थान संपर्क पोर्टल पर धमाका: जन-सुनवाई में प्रदेश भर में गाड़ा सफलता का झंडा
सवाई माधोपुर जिले ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दिसंबर 2025 में प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त कर प्रशासनिक दक्षता की नई मिसाल पेश की है। जिला कलक्टर काना राम के नेतृत्व में 98% से अधिक शिकायतों का निस्तारण कर जिले ने त्वरित जन-सुनवाई में राजसमंद को भी पीछे छोड़ दिया है। जानिए कैसे सवाई माधोपुर बना जन-समस्या समाधान में राजस्थान का अग्रणी जिला।
डीग: किले की खाई के समीप नाले में मिला लापता वृद्ध का शव, महीनों से चल रही थी तलाश
डीग शहर के किले की खाई के पास एक नाले में 60 वर्षीय शिवचरण का शव मिलने से सनसनी फैल गई। वह 30 नवंबर से लापता थे और परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। नगर परिषद के कर्मचारियों को सफाई के दौरान शव मिला, जिसके बाद पुलिस ने अन्नु और दीपक के परिजनों को सूचित किया। पूरी खबर पढ़ें कि कैसे एक महीने बाद इस रहस्यमयी गुमशुदगी का दुखद अंत हुआ।
लातूर नगर निगम चुनाव के आगाज के साथ ही शहर में 'पोस्टर वॉर' शुरू हो गया है। कांग्रेस ने विलासराव देशमुख और विधायक अमित देशमुख के नेतृत्व में 25 से अधिक भावनात्मक टैगलाइनों के साथ बढ़त बनाई है, जबकि भाजपा केवल कमल कमल कमल की टैगलाइन और बिना किसी बड़े चेहरे के रक्षात्मक रुख अपनाए हुए है। जानिए लातूर की राजनीति में पोस्टर के जरिए छिड़ी इस जंग का पूरा समीकरण।
04 January Birthday: आपको 04 जनवरी, 2026 के लिए जन्मदिन की बधाई!
04 January Janmdin: जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ आपका स्वागत है वेबदुनिया की विशेष प्रस्तुति में। यह कॉलम नियमित रूप से उन पाठकों के व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में जानकारी देगा जिनका उस दिनांक को जन्मदिन होगा। पेश है दिनांक 4 को जन्मे व्यक्तियों के बारे में जानकारी : ALSO READ: प्रयागराज में माघ मेला, 4 लाख से अधिक कल्पवासियों के जप-तप और संकल्प की साक्षी बनेगी संगम नगरी आपका जन्मदिन: 4 जनवरी दिनांक 4 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं। आपके लिए खास शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31 शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57 शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060 ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान शुभ रंग : नीला, काला, भूरा आपकी जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल शुभ कार्य : मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। व्यापार : नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। परिवार : परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं। आज के दिन जन्में कुछ प्रसिद्ध व्यक्ति लुई ब्रेल (Louis Braille): नेत्रहीनों के लिए ब्रेल लिपि का आविष्कार करने वाले प्रसिद्ध व्यक्ति। निरुपा रॉय (Nirupa Roy ): प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री। गुरदास मान (Gurdas Maan): भारतीय गायक, गीतकार और अभिनेता। प्रताप चन्द्र सारंगी (Pratap Chandra Sarangi): भारत के सामाजिक कार्यकर्ता और राजनेता। आपको इस खास दिन पर जीवन की सभी खुशियां मिलें। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! ALSO READ: Year 2026 predictions: रौद्र संवत्सर में होगा महासंग्राम, अपनी अपनी जगह कर लें सुरक्षित
बारां: अंजुमन इस्लामियां कमेटी भंग, 16 जनवरी को नए सदर के चुनाव से तय होगी तालीम और समाज की नई दिशा
बारां के मदरसा अंजुमन इस्लामियां में सदर माजिद सलीम ने कमेटी भंग कर 16 जनवरी 2026 को नए चुनाव कराने की घोषणा की है। चुनाव संपन्न कराने हेतु पांच सदस्यीय विशेषज्ञ कमेटी का गठन किया गया है। जानिए चुनावी प्रक्रिया, पंचायतों की भूमिका और समाज की तालीम को मजबूती देने के लिए उठाए गए इस महत्वपूर्ण कदम की पूरी विस्तृत रिपोर्ट।
सिरोही में पिंडवाड़ा-बागरा रेल लाइन निरस्त होने पर ग्रामीणों ने सांसद लुंबाराम चौधरी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए विशाल आक्रोश रैली निकाली। कलेक्ट्रेट पर भारी पुलिस बल के बीच ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर रेल मंत्री को ज्ञापन सौंपा और आगामी चुनावों में सबक सिखाने की चेतावनी दी। जानें क्या है पूरा विवाद और क्यों निशाने पर हैं सांसद लुंबाराम चौधरी।
चित्तौड़गढ़: सरसों की उन्नत खेती और मोयला कीट प्रबंधन पर किसानों को मिला तकनीकी प्रशिक्षण
चित्तौड़गढ़ के भैंसरोड़गढ़ में कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा सरसों की उन्नत किस्म आर.एच. 761 और मोयला कीट प्रबंधन पर विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. रतन लाल सोलंकी और विशेषज्ञ संजय कुमार धाकड़ ने 56 किसानों को कीट नियंत्रण और बीज उत्पादन के जरिए आय बढ़ाने के गुर सिखाए। जानिए कैसे वैज्ञानिक खेती बदल रही है चित्तौड़गढ़ के किसानों की तकदीर।
चित्तौड़गढ़: संस्कारवान समाज ही बनेगा अपराध मुक्त, विधिक साक्षरता शिविर में गूंजा मानवता का संदेश
चित्तौड़गढ़ के विजयपुर में एकल अभियान के आचार्य प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सुनील गोयल ने संस्कारवान समाज को अपराध मुक्त बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में विधिक साक्षरता, बाल विवाह रोकथाम और पर्यावरण संरक्षण की जानकारी देने के साथ पक्षी आवास वितरित किए गए।
सिरोही के आबूरोड स्थित माधव विश्वविद्यालय के हनुमान मंदिर में पिछले 12 वर्षों से डॉ. राजकुमार राणा के मार्गदर्शन में निरंतर भंडारा आयोजित किया जा रहा है। शिक्षा के साथ सेवा और सामाजिक समरसता का यह संगम क्षेत्र में मिसाल बन चुका है, जहाँ हर मंगलवार को बिना किसी भेदभाव के हज़ारों लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं। जानिए कैसे एक संस्थान मानवीय मूल्यों को पुनर्जीवित कर रहा है।
चित्तौड़गढ़ के महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ। प्राचार्य हेमेंद्रनाथ व्यास की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में स्वच्छता, नशा मुक्ति और राष्ट्रवाद के संकल्प के साथ स्वयंसेवकों को समाज सेवा के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मेधावी छात्र सम्मानित हुए और विद्यार्थियों को प्रताप, पद्मिनी जैसे चार दलों में विभाजित कर नेतृत्व कौशल सिखाया जा रहा है।
चित्तौड़गढ़ में लायंस क्लब इंटरनेशनल के यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत इटली, ब्राजील और लिथुआनिया के युवाओं का भव्य स्वागत किया गया। दो दिवसीय प्रवास के दौरान विदेशी मेहमानों ने दुर्ग भ्रमण किया और घूमर-कालबेलिया जैसे लोक नृत्यों के साथ राजस्थानी व्यंजनों का आनंद लिया। सांस्कृतिक आदान-प्रदान और अंतर्राष्ट्रीय सद्भावना को समर्पित इस आयोजन ने भारतीय संस्कृति की अनूठी झलक पेश की।
Aaj ka panchang: आज का शुभ मुहूर्त: 04 जनवरी 2026: रविवार का पंचांग और शुभ समय
आज आपका दिन मंगलमय हो! Today Shubh Muhurat 04 January 2026: क्या आप आज कोई नया काम शुरू करने की सोच रहे हैं? या कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने वाले हैं? ज्योतिष और पंचांग के अनुसार, किसी भी शुभ कार्य को सही मुहूर्त में करने से सफलता की संभावना बढ़ जाती है। 'वेबदुनिया' आपके लिए लेकर आया है 04 जनवरी, 2026 का विशेष पंचांग और शुभ-अशुभ मुहूर्त। ALSO READ: नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी 2026, सात महीने का भीषण युद्ध सहित 6 बड़ी भविष्यवाणियां आइए जानें आज का दिन आपके लिए क्या लेकर आया है। पंचांग: 04 जनवरी 2026, रविवार आज की मुख्य जानकारी: शुभ विक्रम संवत्-2082, शक संवत्-1947, ईस्वी सन्-2026 संवत्सर नाम-सिद्धार्थ अयन-दक्षिणायण मास-माघ पक्ष-कृष्ण ऋतु-शिशिर वार-रविवार तिथि (सूर्योदयकालीन)-प्रतिपदा नक्षत्र (सूर्योदयकालीन)-पुनर्वसु योग (सूर्योदयकालीन)-वैधृति करण (सूर्योदयकालीन)-कौलव लग्न (सूर्योदयकालीन)-धनु आज के शुभ मुहूर्त और चौघड़िया शुभ समय-9:11 से 12:21, 1:56 से 3:32 राहुकाल (अशुभ समय): सायं 4:30 से 6:00 बजे तक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दिशा शूल-पश्चिम योगिनी वास-पूर्व गुरु तारा-उदित शुक्र तारा-अस्त चन्द्र स्थिति-कर्क आज के व्रत, त्योहार और विशेष घटनाएं- सर्वार्थसिद्धि योग/त्रिपुष्कर योग/रविपुष्य योग यात्रा शकुन-इलायची खाकर यात्रा प्रारम्भ करें। आज के विशेष उपाय: आज का मंत्र-ॐ घृणि: सूर्याय नम:। आज का उपाय-विष्णु मन्दिर में स्वर्ण चढ़ाएं। वनस्पति तंत्र उपाय-बेल के वृक्ष में जल चढ़ाएं। (निवेदन: उपरोक्त विवरण पंचांग पर आधारित है। विभिन्न पंचांगों में slight changes संभव हैं।) -ज्योतिर्विद् पं. हेमन्त रिछारिया प्रारब्ध ज्योतिष परामर्श केन्द्र सम्पर्क: astropoint_hbd@yahoo.com ALSO READ: Magh Maas: माघ माह का महत्व और पौराणिक कथा
चित्तौड़गढ़ में श्री क्षत्रिय युवक संघ का सात दिवसीय माध्यमिक प्रशिक्षण शिविर संघ प्रमुख लक्ष्मण सिंह के सानिध्य में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। राजस्थान और मध्य प्रदेश के 150 से अधिक स्वयंसेवकों ने अनुशासन, संस्कार और क्षत्रियोचित गुणों का गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया। समाज निर्माण और व्यक्ति निर्माण के संकल्प के साथ आयोजित इस शिविर में विभिन्न जिलों के प्रबुद्ध जन और वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल हुए।
भीलवाड़ा: श्री बाबाधाम में मानवता की पुकार, कल बहेगी रक्तदान की पावन धारा
भीलवाड़ा के श्री बाबाधाम में 4 जनवरी 2026 को अध्यक्ष विनीत अग्रवाल के सानिध्य में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। महात्मा गांधी चिकित्सालय के सहयोग से आयोजित इस शिविर का उद्देश्य गरीब व एक्सीडेंटल मरीजों की सहायता करना है। इसी अवसर पर श्री बाबाधाम के वर्ष 2026 के कैलेंडर का विमोचन कर देशभर में निःशुल्क वितरण किया जाएगा। सेवा और भक्ति के इस संगम में रक्तदाताओं का आह्वान किया गया है।
भीलवाड़ा के श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ संपत्ति ट्रस्ट की महत्वपूर्ण साधारण सभा 18 जनवरी 2026 को आयोजित होगी। अध्यक्ष विनोद कुमार बम्ब के अनुसार, चिंतामणि पार्श्वनाथ मंदिर उपाश्रय में होने वाली इस बैठक में आम सहमति से आगामी ट्रस्ट और दादाबाड़ी ट्रस्ट की नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। समाज की एकता और भविष्य के प्रबंधन हेतु यह आयोजन अत्यंत निर्णायक माना जा रहा है।
भीलवाड़ा शहर जिला कांग्रेस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक में जिलाध्यक्ष शिवराम जी.पी. खटीक ने मतदाता सूची (SIR) में विसंगतियों पर चिंता जताई। एडवोकेट कुणाल ओझा ने गलत तरीके से नाम काटने और बूथों की दूरी पर सवाल उठाए। कांग्रेस ने आमजन से अपील की है कि वे अंतिम तिथि से पहले अपनी आपत्तियां एस.डी.एम. को दर्ज कराएं। इस बैठक में धर्मेंद्र पारिक और मनोज पालीवाल सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे।
भीलवाड़ा में भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की 195वीं जयंती 'प्रेरणा दिवस' के रूप में हर्षोल्लास से मनाई गई। मिसेज राजस्थान जया चौहान और फुले सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने सावित्रीबाई के संघर्ष, नारी शिक्षा और सामाजिक न्याय के योगदान पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन को आज के दौर में अत्यंत प्रासंगिक बताया।
भीलवाड़ा: मां चामुंडा माता मंदिर में तेंदुए की दस्तक से हड़कंप, सीसीटीवी में कैद हुआ खौफनाक मंजर
भीलवाड़ा के हमीरगढ़ में स्थित प्रसिद्ध मां चामुंडा माता मंदिर परिसर में तेंदुए के घुसने से सनसनी फैल गई। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए इस खौफनाक मंजर ने श्रद्धालुओं और ग्रामीणों को दहशत में डाल दिया है। वन विभाग से पिंजरा लगाने और सुरक्षा बढ़ाने की मांग तेज हो गई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।
भुसावर में पौष पूर्णिमा और नववर्ष 2026 के अवसर पर कोठी वाले हनुमानजी और कुण्डा जलाशय मंदिर में विशाल पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया। हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन कर प्रसादी ग्रहण की और क्षेत्र में सुख-समृद्धि की कामना की। भक्ति संगीत और दान-पुण्य के बीच संपन्न हुए इस भव्य धार्मिक समागम की पूरी रिपोर्ट यहाँ पढ़ें।
भुसावर: आस्था और श्रद्धा के संगम के साथ संपन्न हुआ भव्य पोषबड़ा महोत्सव
भुसावर के प्राचीन कोठी वाले हनुमान जी और कुण्डा जलाशय मंदिर में भव्य पोषबड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया। महंत रोहित शर्मा डब्बू जती, विनोद कुमार सिंघल और उमेश कुमार शर्मा की मौजूदगी में भारी मात्रा में प्रसादी तैयार कर ठाकुर जी को भोग लगाया गया। कड़ाके की ठंड में उमड़ी भक्तों की भीड़ ने इस धार्मिक उत्सव को ऐतिहासिक बना दिया। पूरी खबर यहाँ पढ़ें।
डीग में गृहराज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम की उपस्थिति में भाजपा की मंडल सशक्तिकरण बैठक आयोजित हुई। जिला समन्वयक बनवारीलाल सिंघल ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान (SIR) और बूथ मजबूती पर जोर दिया। बैठक में कृष्णकांत शर्मा को ग्रामीण युवा मोर्चा अध्यक्ष मनोनीत किया गया। जानें संगठन को मजबूत करने के लिए भाजपा की क्या है अगली बड़ी रणनीति और कार्यकर्ताओं को मिले विशेष निर्देश।
लातूर एमआयडीसी में भीषण आग: अग्निशमन दल की जांबाजी से टला बड़ा हादसा, तीन वाहन खाक
लातूर एमआयडीसी में 3 जनवरी 2026 की मध्यरात्रि श्रीपाद ट्रेडर्स और कटारिया पॉलिमर्स में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। अग्निशमन दल की जांबाजी से करोड़ों की संपत्ति और कटारिया पॉलिमर्स को बचा लिया गया, हालांकि तीन वाहन जलकर खाक हो गए। अग्निशमन अधिकारी गणेश चौधरी और उनकी टीम के साहसी प्रयासों की पूरी जानकारी के लिए पढ़ें यह विस्तृत रिपोर्ट।
लातूर महानगरपालिका चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। विधायक संभाजी पाटिल ने विधायक अमित देशमुख को विकास के मुद्दों पर एक ही मंच पर खुली चर्चा की कड़ी चुनौती दी है। भ्रष्टाचार और बुनियादी सुविधाओं के अभाव का आरोप लगाते हुए पाटिल ने सीधे सवाल पूछे हैं। जानें क्या है लातूर की राजनीति का पूरा घटनाक्रम और इस चुनौती का चुनाव पर क्या होगा असर।
लातूर नगर निगम चुनाव 2026: प्रभाग क्रमांक 9 में कांग्रेस प्रत्याशियों इसरार सगरे, योगेश स्वामी, सपना किसवे और तपसूम मुक्तार शेख ने ढोल-ताशों के साथ चुनाव प्रचार का आगाज़ किया। बालाजी मंदिर में पूजा कर विकास का संकल्प लिया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।
बारां में एकल अभियान की जिला स्तरीय दो दिवसीय समीक्षा बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई। आचार्य परमानंद के मार्गदर्शन में ग्राम विकास, संस्कार शिक्षा और मकर संक्रांति तक ग्राम समितियों के गठन का लक्ष्य रखा गया। स्वामी विवेकानंद जयंती को भव्य रूप से मनाने और ग्रामीण क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव लाने हेतु कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया। पूरी खबर पढ़ें।
डीग के बृजनगर में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने जल-भराव वाले क्षेत्रों का पैदल निरीक्षण कर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। गांधी पार्क में जनता के साथ चौपाल लगाकर विकास कार्यों पर चर्चा की और माँ सावित्रीबाई फुले की 195वीं जयंती पर नारी शिक्षा के संकल्प को दोहराया। डीग की धरातलीय समस्याओं और सामाजिक चेतना पर केंद्रित एक विस्तृत रिपोर्ट।
खेरोदा में अघोषित बिजली कटौती का कहर: अंधेरे में डूबी ग्रामीणों की उम्मीदें, जन-आक्रोश चरम पर
खेरोदा कस्बे में भीषण ठंड के बीच अघोषित बिजली कटौती से जनजीवन बेहाल हो गया है। बिना सूचना घंटों बिजली गुल रहने से खेती और घरेलू काम ठप हैं, जिससे ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश है। बिजली आपूर्ति में सुधार न होने पर ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।
झाड़ोल में मालवीय लोहार समाज का महाकुंभ: कल बिखरेगी प्रतिभाओं की चमक
झाड़ोल के जे. आर. शर्मा बी.एड. गर्ल्स कॉलेज में कल आयोजित होगा मालवीय लोहार समाज झालावाड़ का भव्य प्रतिभावान सम्मान समारोह 2026। रविवार सुबह 9 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में समाज के होनहार विद्यार्थियों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जाएगा। तैयारियों ने पकड़ा जोर, समाजजनों में भारी उत्साह। पूरी खबर पढ़ें।
बारां में भक्ति का महाकुंभ: राष्ट्रसंत गोविंद गिरी महाराज की भागवत कथा हेतु तैयारियां चरम पर
बारां में स्वर्गीय मुरलीधर साबू चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित होने जा रही सप्तदिवसीय श्रीमद् भागवत कथा की तैयारियां जोरों पर हैं। अयोध्या के राष्ट्रसंत गोविंद गिरी जी महाराज की अमृतवाणी सुनने के लिए बारां और संभाग भर में भारी उत्साह है। श्रद्धालुओं हेतु विशेष बस व्यवस्था और भव्य व्यासपीठ का निर्माण किया गया है। इस ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन की विस्तृत रिपोर्ट यहां पढ़ें।
बारां में अखिल भारतीय अग्रवाल महिला जिला संगठन द्वारा नववर्ष का भव्य स्वागत किया गया। अध्यक्षा नीतू गुप्ता के सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में 'तेरा हाथ मेरे हाथ में' और 'विंटर फनी लुक' जैसी रोचक प्रतियोगिताओं के साथ महिलाओं ने खुशियां बांटीं और सामाजिक एकता का संकल्प लिया। पढ़िए विस्तृत रिपोर्ट।
बारां: श्रीराम कथा ज्ञान गंगा यज्ञ की पूर्णाहुति से भक्तिमय हुआ वातावरण, उमड़ा जनसैलाब
बारां के श्रीराम मंदिर खाकी बाबा बगीचा में आयोजित 'श्रीराम कथा ज्ञान गंगा यज्ञ' का भव्य पूर्णाहुति और प्रसाद वितरण के साथ गरिमामय समापन हुआ। आचार्य स्वामी रामसुख दास महाराज के सान्निध्य में हुए इस यज्ञ में विश्व कल्याण के लिए आहुतियां दी गईं। पूर्व जिला प्रमुख नन्दलाल सुमन सहित समिति के सदस्यों ने शहरवासियों का आभार जताया। पूरी रिपोर्ट में जानें आयोजन की खास झलकियां।
जोधपुर के पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2026 में कृषि, पशुपालन और डेयरी पर केंद्रित विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मंत्री जोराराम कुमावत और गौतम कुमार दक ने स्वदेशी को स्थायी विकास का आधार बताते हुए ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर बल दिया। इस लेख में जानें कैसे सहकारिता और डेयरी समितियां राजस्थान के आर्थिक उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
जयपुर में 8 से 15 जनवरी तक आयोजित होने वाली ऐतिहासिक 'सेना दिवस परेड 2026' की तैयारियों को लेकर सचिवालय में उच्चस्तरीय बैठक संपन्न हुई। अतिरिक्त मुख्य सचिव भास्कर ए. सावंत और कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जन-भागीदारी और सुरक्षा व्यवस्थाओं पर चर्चा की। भारत के इतिहास में पहली बार आम जनता के बीच होने वाली यह परेड 'मातृशक्ति' को समर्पित होगी। जानिए इस भव्य आयोजन की पूरी कार्ययोजना।
जयपुर भाजपा शहर कार्यकारिणी में हिरेन मिश्रा को उपाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर हवामहल स्थित मुंशी रामदास जी की हवेली में भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। अमित पारीक और प्रेम सैनी सहित कई वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में मिश्रा को साफा और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। पढ़ें संगठन की मजबूती और इस नियुक्ति के सियासी मायने।
जयपुर: कृषि विकास की रफ्तार, राजस्थान ने पीएम-आरकेवीवाई में फहराया सफलता का परचम
जयपुर में आयोजित समीक्षा बैठक में डॉ. किरोड़ी लाल ने बताया कि राजस्थान ने पीएम-आरकेवीवाई बजट का 79% सफलतापूर्वक व्यय कर लिया है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ हुई इस वीसी में प्रदेश के किसानों के हित में सिंचाई संयंत्रों की लागत बढ़ाने और खेत तलाई अनुदान में वृद्धि की मांग रखी गई। राजस्थान की कृषि प्रगति और आगामी अमरूद महोत्सव पर केंद्रित एक विशेष रिपोर्ट।
गंगापुर सिटी में विप्र प्रीमियर लीग-3 का ऐतिहासिक समापन हुआ, जहाँ टीम चाणक्य ने खिताब जीतकर अपनी धाक जमाई। खेल, संस्कृति और सामाजिक एकता के इस महाकुंभ में रानू पाराशर 'मैन ऑफ द सीरीज' रहे। मुख्य अतिथियों और समाज के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में हुए इस भव्य पुरस्कार वितरण समारोह की विस्तृत रिपोर्ट यहाँ पढ़ें।
उदयपुर और सलूंबर के पशुपालकों को बड़ी सौगात, आधुनिक चिकित्सालयों से सुधरेगी ग्रामीण अर्थव्यवस्था
उदयपुर और सलूंबर जिले में 11 नए पशु चिकित्सालयों के निर्माण के साथ ग्रामीण पशुपालन क्षेत्र में नई क्रांति आने वाली है। नाबार्ड और राज्य सरकार के सहयोग से 46.50 लाख प्रति अस्पताल की लागत से बनने वाले ये संस्थान पशु स्वास्थ्य ढांचे को आधुनिक बनाएंगे। संयुक्त निदेशक डॉ. सुरेश कुमार जैन ने बताया कि इससे मेवाड़ की ग्रामीण अर्थव्यवस्था और डेयरी उत्पादन को जबरदस्त मजबूती मिलेगी।
झालावाड़ के राधारमण डिप्टीजी मंदिर में आयोजित शिवपुराण कथा में उमड़ी भारी भीड़। कथावाचक संतोष सागर महाराज ने बताया कि शिवलिंग पूजन से पापों की मुक्ति और भैरूनाथ दर्शन से संकटों का नाश होता है। भंवर सिंह राठौड़, वीणा राठौड़ व अन्य यजमानों ने की पूजा-अर्चना। जानें शिव पूजन के नियम और धार्मिक महत्व इस विस्तृत रिपोर्ट में।
सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में 12 से 21 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाले 10 दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेद क्षार सूत्र शिविर की पूरी जानकारी। विधायक जितेन्द्र गोठवाल करेंगे उद्घाटन। डॉ. विजय शंकर बैरवा के नेतृत्व में विशेषज्ञ करेंगे बवासीर, भगन्दर और फिशर का बिना चीर-फाड़ स्थायी इलाज। मरीजों के लिए भोजन और आवास की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध।
सिरोही: भावरी प्रीमियर लीग के आगाज से गूंजा खेल मैदान, युवाओं में दिखा जबरदस्त उत्साह
सिरोही के सरूपगंज में ग्राम पंचायत भावरी के नेतृत्व में द्वितीय भावरी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। 11 स्थानीय टीमों के बीच शुरू हुए इस रोमांचक टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में स्वरूपगंज वॉरियर्स ने मुनिराज क्लब को करारी शिकस्त दी। विकास अधिकारी और नायब तहसीलदार की उपस्थिति में शुरू हुए इस खेल महाकुंभ से क्षेत्र के युवाओं में भारी उत्साह है।
उदयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में 'विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना' का शुभारंभ हुआ है। इसके तहत राजस्थान के 18-45 वर्ष के युवाओं को नया उद्योग लगाने या विस्तार के लिए 2 करोड़ रुपये तक का ऋण, 5 लाख की मार्जिन मनी और 8% तक ब्याज अनुदान मिलेगा। स्वरोजगार के इच्छुक युवा अपनी एसएसओ आईडी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह लेख योजना की पात्रता और वित्तीय लाभों की विस्तृत जानकारी प्रदान करता है।
कोटा की सड़कों पर दौड़ेगा नारी शक्ति का उत्साह: 1 मार्च को सजेगी प्रदेश की एकमात्र 'पिंक रन-2026'
कोटा में 1 मार्च को आयोजित होगी प्रदेश की एकमात्र महिला दौड़ 'पिंक रन-2026'। ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर ने किया पोस्टर विमोचन। 2000 महिलाओं की भागीदारी, 4 लाख के पुरस्कार और 'सिटी प्राइड अवार्ड' के साथ स्वास्थ्य और नारी शक्ति का अनूठा संगम। जानिए 21 किमी हाफ मैराथन और साड़ी रन की पूरी जानकारी।
झालावाड़ की खानपुर पुलिस ने ग्राम कवल्दा से चोरी हुए महिंद्रा ट्रैक्टर और ट्रॉली को बरामद कर तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। 140 सीसीटीवी कैमरों और तकनीकी जांच की मदद से पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर बनवारी लाल मीणा सहित तीन बदमाशों को मोईकला के जंगलों से पकड़ा। जानिए कैसे पुलिस की विशेष टीम ने इस बड़ी वारदात का पर्दाफाश किया।
उदयपुर में 'एक जिला-एक उत्पाद' योजना के तहत मार्बल एवं ग्रेनाइट इकाइयों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक शैलेन्द्र शर्मा ने बताया कि राजस्थान ODOP नीति 2024 के अंतर्गत सूक्ष्म और लघु उद्योगों को भारी अनुदान, तकनीकी सहायता और ई-कॉमर्स प्रोन्नति हेतु वित्तीय लाभ दिए जा रहे हैं। उदयपुर के औद्योगिक विकास को गति देने वाली इस विशेष रिपोर्ट को विस्तार से पढ़ें।
Hrithik Roshan ने बताया अपना ‘25% बंगाली कनेक्शन’, दादी की विरासत पर किया गर्व महसूस
बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन न सिर्फ अपनी एक्टिंग और फिटनेस के लिए जाने जाते हैं, बल्कि उनका फिल्मी बैकग्राउंड भी बेहद समृद्ध रहा है। पिता राकेश रोशन और चाचा राजेश रोशन जैसे नाम पहले से ही इंडस्ट्री में मशहूर हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि ऋतिक की दादी भी कला की दुनिया की एक बड़ी हस्ती थीं। हाल ही में ऋतिक ने सोशल मीडिया पर अपने इसी पारिवारिक कनेक्शन को बेहद दिलचस्प अंदाज में सामने रखा है। शादी की तस्वीरों में दिखी बंगाली झलक ऋतिक रोशन ने अपने कजिन ईशान रोशन की शादी की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वे गुलाबी और सफेद रंग के कुर्ते में नजर आए। इस कुर्ते के किनारों पर पारंपरिक बंगाली कढ़ाई थी, जो उनके लुक को खास बना रही थी। इन तस्वीरों के साथ ऋतिक ने लिखा, “मेरे अंदर का 25 प्रतिशत बंगाली खून चमक रहा है।” उन्होंने पोस्ट में “शोनार बंगला” और “माछेर झोल” जैसे हैशटैग भी जोड़े, जो बंगाली संस्कृति की पहचान माने जाते हैं। फैन्स के सवाल पर मिला प्यारा जवाब ऋतिक की इस पोस्ट के बाद एक फैन ने उनसे सवाल किया कि क्या उनकी दादी बंगाली थीं। इस पर ‘वॉर 2’ स्टार ने बेहद प्यार से जवाब दिया, “हां, मेरी दीदा।” इस छोटे से जवाब ने उनके फैन्स के बीच चर्चा को और तेज कर दिया और लोगों को उनके पारिवारिक इतिहास के बारे में जानने की उत्सुकता बढ़ गई। कौन थीं ऋतिक रोशन की दादी इरा मोइत्रा ऋतिक रोशन की बंगाली विरासत उनके पिता की मां इरा मोइत्रा से जुड़ी है, जिनका जन्म कोलकाता में हुआ था। इरा मोइत्रा अपने समय की जानी-मानी बंगाली गायिका थीं। युवावस्था में उन्होंने शास्त्रीय संगीत की ट्रेनिंग ली थी और उनके गीत ऑल इंडिया रेडियो, दिल्ली से प्रसारित होते थे। इरा मोइत्रा ने कई फिल्मों में अपनी आवाज दी। खास बात यह भी है कि उन्होंने लता मंगेशकर के साथ एक युगल गीत भी रिकॉर्ड किया था। अपने पति और मशहूर संगीतकार रोशन लाल नागरथ के निधन के बाद उन्होंने उनकी अधूरी फिल्म का संगीत भी पूरा किया था। आज भी परिवार में जिंदा है संगीत की विरासत इरा मोइत्रा की संगीत साधना और बंगाली जड़ें आज भी रोशन परिवार की पहचान का हिस्सा हैं। यही वजह है कि ऋतिक रोशन अपनी इस विरासत पर खुलकर गर्व जताते नजर आए। उनके इस पोस्ट ने यह दिखा दिया कि वे अपनी जड़ों और पारिवारिक इतिहास से कितने जुड़े हुए हैं। फिलहाल ऋतिक अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कृष 4’ पर फोकस कर रहे हैं। फिल्म की फीमेल लीड को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अटकलें चल रही हैं, हालांकि मेकर्स की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
षटतिला एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा 2026 में
Shattila ekadashi vrat 2026: हर माह की तरह ही माघ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि पर यह व्रत रखा जाता है, जिसे षटतिला एकादशी कहा जाता है। षटतिला एकादशी के दिन भगवान विष्णु का पूजन किया जाता है तथा इस दिन तिल का दान करने का बहुत महत्व है। वर्ष 2026 में षटतिला एकादशी का व्रत 14 जनवरी बुधवार के दिन रखा जाएगा। एकादशी तिथि प्रारम्भ- 13 जनवरी 2026 को 03:17 पीएम बजे एकादशी तिथि समाप्त- 14 जनवरी 2026 को 05:52 पीएम बजे उदयातिथि के अनुसार- 14 जनवरी 2026 को रखा जाएगा एकादशी का व्रत। पारण का समय- 15 जनवरी को व्रत तोड़ने का समय- सुबह 07:15 से 09:21 के बीच। क्यों कहते हैं इसे षटतिला? षटतिला एकादशी के लिए 6 कार्य करते हैं। तिल स्नान, तिल का उबटन, तिल का हवन, तिल का तर्पण, तिल का भोजन और तिल का दान करते हैं। इसलिए इसे षटतिला कहते हैं। धार्मिक शास्त्रों के अनुसार जितना पुण्य हजारों वर्षों की तपस्या और स्वर्ण दान करने के बाद मिलता है, उससे कहीं ज्यादा फल षटतिला एकादशी पर व्रत-उपवास करने पर मिलता है। इस दिन तिल का उपयोग पूजा, हवन, प्रसाद, स्नान, स्नान, दान, भोजन और तर्पण में किया जाता है। इस दिन तिल के दान का विधान होने के कारण ही यह षटतिला एकादशी कहलाती है।

9 C
