‘जिस टब में मेरी बेटी विधि की जान गई, वह टब आमतौर पर खाली रहता था। पूनम ने मेरी बच्ची को बहलाकर टब में पानी भरवाया, फिर टब खींचकर अंदर ले गई। जैसे ही मौका मिला, पूनम ने कसकर मेरी बेटी की गर्दन दबोची और पानी में डुबो दिया। छटपटाते हुए मेरी बच्ची की जान चली गई। टब के पानी में वो कुरकुरे तैर रहे थे,जो मेरी बच्ची खा रही थी।’, ये कहते हुए 6 साल की विधि के पापा संदीप रो पड़े। ब्लैकबोर्ड में इस बार उस महिला की स्याह कहानी, जिसके रंग-रूप पर तंज ने उसे भीतर से इतना तोड़ा कि वो साइको किलर बन गई और बच्चों को मारने लगी। सोनीपत में संदीप के घर के बाहर सन्नाटा फैला हुआ है। 1 दिसंबर को इस घर में 6 साल की बच्ची की मौत हुई है। घर के अंदर पहुंचने पर एक अजीब सी खामोशी महसूस हुई। यहां मेरी मुलाकात सबसे पहले संदीप से हुई। आंखों में आंसू लिए संदीप कहते हैं कि पूनम मेरी चचेरी बहन है, उसने मेरी बच्ची को मार दिया, वो साइको किलर है। 1 दिसंबर को संदीप बारात में जाने के लिए तैयार हो रहे थे। विधि उनके पास खेल रही थी। वह बताते हैं, ‘सोचा साथ ले जाऊं… फिर जाने क्यों कह दिया कि घर पर मम्मी के साथ खेलो। कुछ ही दूर पहुंचे थे कि फोन आया- विधि गायब है। 'मैं भागते हुए घर पहुंचा, एक-एक कमरा देखा, कहीं नहीं मिली। उसकी मां का दिल बैठ गया; आखिर में हम उस कमरे में गए जहां बच्चे कभी जाते ही नहीं थे। वहां पानी भरे टब में मेरी बेटी की लाश पड़ी थी।' संदीप बहुत धीमे, लेकिन साफ शब्दों में कहते हैं, ‘वह साइको नहीं… बहुत होशियार है। विधि को मारने से पहले चूड़ियां उतार दीं, ताकि फिंगरप्रिंट न आएं। गला दबाने के लिए उसकी जर्सी का इस्तेमाल किया। नीचे आई तो कपड़े गीले थे- यहीं गलती कर गई। किसी को बोली बच्चे ने उल्टी कर दी, किसी से कहा दूध गिर गया, किसी से कहा पीरियड्स… हर किसी के सामने अलग कहानी। यही बदलते बयान इसे ले डूबे।’ वह फुसफुसाते हैं, ‘इसे बर्दाश्त नहीं था कि कोई बच्ची बड़ी होकर उससे ज्यादा सुंदर बने… इसलिए एक-एक कर खत्म कर दिया। खुद को बचाने के लिए वह अजीब नाटक करती रही- कभी अलमारी में आग, कभी सूट फाड़ना, कभी पंखे से लटकने का ढोंग। घर में कैमरा लगते ही सब रुक गया, तब समझ आया कि साया नहीं, उसका छल था।' खुद को संभालते हुए संदीप बताते हैं, ‘ये पहली बार नहीं था… 2021 में पूनम ने मेरी बच्ची पर गर्म चाय उड़ेली थी। साफ दिख रहा था कि जान-बूझकर किया।’ ‘उसने अपने बेटे को भी मार दिया था, ताकि किसी को उस पर शक न हो। 2023 में मेरी भांजी की लाश भी उसी हौद में मिली थी, जिसमें पूनम का अपना बेटा भी डूब गया था। हमने सोचा बच्चे खेलते-खेलते गिर गए होंगे… उसका बेटा भी मरा था, इसलिए किसी को शक नहीं हुआ'। संदीप से मिलने के बाद मैं पूनम के मायके पानीपत पहुंची। उस घर के दरवाजे पर कदम रखते ही एक ऐसी खामोशी महसूस होती है, जैसे दीवारें भी किसी अनकहे डर से सिमट गई हों। भीतर उनके ताई के बेटे सुरेंद्र बैठे थे- चेहरे पर थकान, आंखों में गुस्सा और आवाज में दर्द। सुरेंद्र धीमी आवाज में कहते हैं, ‘पूनम… बचपन से सुनती आई थी कि वो अपने भाई-बहनों से कम सुंदर है। शादी के बाद लोग कहते- जेठानी उससे कई गुना सुंदर है। जब बच्चे हुए तो उनकी भी तुलना… कौन गोरा, कौन सांवला। वो कुछ नहीं बोलती थी, पर हर तंज उसकी रग-रग में उतर जाता था।'’ यह बातचीत चल ही रही थी कि उनकी पत्नी पारुल भी आकर बैठ गईं। उन्होंने गहरी सांस ली, जैसे किसी भारी सच को फिर से उठाने वाली हों। पारुल कहती हैं, ‘उसके मन में तो शुरू से ही सुंदरता का डर बैठा था- कौन अच्छा दिखता है, कौन नहीं। घर में लोग उसकी दूसरे से तुलना करते थे… गोरे, सांवले की बात उसके दिमाग में घर कर गई थी। शादी के बाद जेठानी की सुंदरता उसकी आंखों में जैसे कील बनकर ठोक दी गई थी।’ पारुल का गला भर आया- ‘वो दुबली थी… लोग कहते, इस पर कपड़ा नहीं जंचता। शरीर ठीक नहीं है। ऐसी बातें इंसान को बाहर से नहीं, भीतर से घुन की तरह खा जाती हैं। शायद उसके मन में डर था कि कहीं उसके बच्चे का भी वैसा ही न मजाक बने।’ सुरेंद्र ने थके हुए चेहरे पर हाथ फेरा, जैसे किसी ऐसे रिश्ते को याद कर रहे हों, जो अब सच के बोझ से टूट चुका है। वह कहते हैं, ‘पूनम… हमारे ही खून की थी,’ उन्होंने धीमे स्वर में कहा। ‘मेरे पिताजी और उसके पिताजी सगे भाई… हमारी मांएं सगी बहनें। दोहरी रिश्तेदारी- पूनम मेरी चाची की बेटी भी थी और मौसी की भी। घर की ही बच्ची।’ वो कुछ पल चुप रहे, फिर बोले- ‘पर बचपन से उसमें एक अजीब-सा गुस्सा था… ऐसा जो बोलता नहीं था, सिर्फ भीतर-भीतर घुटता रहता था। पढ़ी-लिखी थी- एमए, बीएड। दिखने में शांत, समझदार। समाज में उठती-बैठती थी, लेकिन अंदर एक खामोशी थी… ऐसी खामोशी जिसमें कुछ दबा रहता है।’ सुरेंद्र बताते हैं, 'पूनम ने कभी किसी से बदजबानी नहीं की, मगर अगर किसी से नाराजगी हो गई, तो उससे हमेशा के लिए बात करना बंद कर देती थी। उसकी यही आदत थी- 'जैसे लोगों को अपने मन से काट देना ही उसका सबसे बड़ा हथियार हो।’ सुरेंद्र उस मनहूस रात को याद करते हैं, जिस दिन पूनम ने उनके भाई दीपक की बेटी जिया को मारा। वह बताते हैं- रात करीब साढ़े 3 बजे उनकी पत्नी ने देखा था, पूनम पशुओं के बाड़े की तरफ गई और कुछ देर बाद वापस लौटी। पूनम उन दिनों मायके में ही थी; ससुराल में किसी बात को लेकर मामूली कलह हुई थी और वह पिछले चार-पांच महीनों से यहीं थी। उसने उस दिन कहा था- ‘जिया ने उसे अपने साथ सोने को बुलाया है।’ लेकिन घर में किसी को नहीं पता था कि जिया ने सच में बुलाया था या वह खुद चली गई। जिया, दीपक की नौ साल की बेटी- चंचल, गोरी-सुंदर लड़की घर की धड़कन थी। उसी शाम उसने अपने कमरे में नई अलमारी रखवाई थी और देर रात तक कपड़े जमाने में मग्न थी। सुबह जिया की मां उसे जगाने गई तो बिस्तर खाली मिला। कमरे में सिर्फ पूनम और उसका बेटा सो रहे थे। जिया न कमरे में थी, न घर में, जबकि दरवाजा अंदर से बंद था। सबने सोचा शायद वह छत पर होगी- पर वहां भी नहीं। तभी दीपक की नजर छत के नीचे बने पशु-हौद पर पड़ी- पानी की सतह पर जिया का कपड़ा तैर रहा था। पास जाकर देखा- हौद के अंदर जिया का शव पड़ा था। सुरेंद्र कहते हैं- वे उस रात नौकरी पर नाइट शिफ्ट में थे। खबर मिलते ही घर दौड़े। तभी उनकी पत्नी ने उन्हें अलग ले जाकर बताया- रात में उसने पूनम को उसी हौद की तरफ जाते देखा था। उसके हाथ में कुछ था, पर अंधेरा इतना घना था कि पहचान न सकी। सुरेंद्र बताते हैं कि जैसे ही उन्हें यह सब पता चला, उनका शक सीधे पूनम पर गया। उनके मन में 2023 की वह भयावह याद भी कौंधी, जब पूनम का बेटा और उसकी ननद की बेटी पानी की टंकी में गिरकर मारे गए थे। सुरेंद्र कहते हैं- उन्हें तब भी लगा था कि पूनम किसी तांत्रिक या अंधविश्वास के जाल में फंस गई है; ‘मुक्ति-कर्म-पाप’ जैसे शब्द बोलती थी। तीनों मौतें एकादशी के दिन हुईं, और हर बार बच्चे पानी में डुबोए गए- उन्हें यह कभी संयोग नहीं लगा। सुरेंद्र साफ कहते हैं- लोग पूनम को ‘साइको’ कह रहे हैं, लेकिन वह पागल नहीं थी। ‘जिस औरत ने शक हटाने के लिए अपने बेटे को पहले मारने का फैसला कर लिया हो, वह पागल नहीं- ठंडे दिमाग से चाल चलने वाली है।’ वे हौद के पास खड़े होकर बताते हैं- पत्नी की बात पर किसी ने यकीन नहीं किया। सबने कहा, ‘लड़की नींद में गिर गई होगी।’ सुरेंद्र यहीं रुकते हैं। आवाज भारी हो जाती है। फिर धीमे से कहते हैं- ‘जब उसने खुद कबूल किया कि जिया को उसी ने मारा है, तभी सबको यकीन हुआ कि हम झूठ नहीं बोल रहे थे। पुलिस जब उसे लेकर आई, उसके चेहरे पर न डर था, न पछतावा। वह ऐसे खड़ी थी- जैसे कुछ हुआ ही न हो।’ सुरेंद्र की पत्नी पारुल भी वही बात दोहराती हैं। वह हौद की तरफ उंगली उठाती हैं- ‘पूनम इसी रास्ते से गई थी… हमारी गुड़िया वहीं मिली थी।’ कहते-कहते उनकी आवाज कांपने लगती है। ‘मुझे उसी रात समझ आ गया था कि यह काम उसी ने किया है, पर मेरी बात मानने वाला कोई नहीं था। सबको लगा कि बच्ची नींद में गिर गई होगी। हम तो रात में कई बार पशुओं को देखने जाते हैं, इसलिए जब मैंने उसे जाते देखा, मैंने भी सोचा होगा किसी काम से गई है।’ पारुल गहरी सांस लेकर रुकती हैं, ‘अगर उस रात किसी ने मेरी बात सुन ली होती, तो शायद कहानी यहीं खत्म हो जाती, लेकिन नहीं- वो तो कई बच्चों की जिंदगी लेकर ही रुकी। और आज भी उसके चेहरे पर एक पल को भी पछतावा नहीं।’ वे कहती हैं कि पूरे परिवार को अब साफ दिखता है कि पूनम अपने दुख, जलन, तुलना और अंधविश्वास के बोझ में धीरे-धीरे इतनी डूबती चली गई कि एक दिन इंसानियत की आखिरी रेखा भी पार कर गई। वहीं, जिया की मां प्रिया उस अलमारी की तरफ इशारा करती हैं- वही, जिसकी शेल्फों में जिया ने उस रात बड़े चाव से अपने कपड़े सजाए थे। प्रिया की उंगलियां अलमारी के हैंडल पर रुक जाती हैं। ‘यही अलमारी वह खुद के लिए लेकर आई थी… कपड़े जमाते-जमाते ही पूनम के पास सोने चली गई थी,’ उनकी आवाज टूटती है। वह बताती हैं कि पूनम जिया की सुंदरता की शिकायत भी प्यार की तरह करती थी- कहती थी कि जैसे-जैसे बड़ी हो रही है और भी खूबसूरत होती जा रही है…’ प्रिया बातचीत करते हुए जिया के कमरे में ले जाती हैं। बिस्तर की तरफ उंगली उठाते हुए धीरे से कहती हैं- ‘यहीं वह पूनम के साथ सोई थी उस रात।’ यह कहते ही उनकी आंखें छलक आती हैं। वह आगे कहती हैं- ‘बेटी की मौत के बाद भी पूनम ऐसे आती-जाती रही जैसे कुछ हुआ ही न हो। हमसे हंसकर बात करती, हमारे बीच बैठती… हमें कभी नहीं लगा कि उसी ने हमारी बच्ची का सब कुछ छीन लिया है।’ वे खिड़की की तरफ देखती हैं, जैसे जिया की परछाईं वहीं कहीं हो। ‘मेरी बेटी तो शाम के बाद अंधेरे में बाहर कदम भी नहीं रखती थी। बाथरूम तक मुझे साथ ले जाती थी। मैं समझ नहीं पाई…पूनम के मन में यह भाव बचपन से बैठा था कि वह सुंदर नहीं है- और शायद वही हीनता धीरे-धीरे उसके भीतर सुंदर बच्चों के खिलाफ जहर बनकर जमती चली गई।’ पूनम की मां दरवाजे की चौखट पकड़कर खड़ी थीं। धीमे से बोलीं, ‘शादी से पहले मेरी बच्ची बिल्कुल ठीक थी… कभी किसी ने उसकी शिकायत नहीं की। हमारे घर में तो वह हंसती-बोलती, सबकी चहेती थी।’ उनकी आंखें फर्श पर टिक जाती हैं, आवाज और भारी हो जाती है- ‘जो कुछ भी हुआ… शादी के बाद हुआ। हमें तो अंदाजा भी नहीं था कि उसके मन में कौन-सा तूफान पल रहा है, कौन-सी आग उसे भीतर से खा रही है। वह कभी कुछ बोली ही नहीं… और हम समझते रहे कि सब ठीक है।’ मां के होंठ सख्त हो जाते हैं, जैसे दर्द गुस्से में बदल गया हो- ‘लेकिन उसने जैसा किया है… अब वैसा ही भोगेगी। हमने उसे जन्म दिया था, ये पाप नहीं… ये अंधेरा उसने खुद चुना। अब उसकी सजा भी उसे ही काटनी होगी।’ पुलिस के मुताबिक, पूनम की कहानी किसी साधारण अपराध की नहीं, बल्कि सुंदरता को लेकर जन्मी नफरत की दास्तान है। जांच में सामने आया कि उसे खूबसूरत बच्चों से चिढ़ होती थी- इतनी गहरी, इतनी खतरनाक कि उसने सबसे पहले निशाना अपने ही घर के मासूमों को बनाया। शक न उठे, इसलिए उसने अपने ही बेटे को पानी में डुबोकर मार दिया- ठंडे दिमाग से, बिल्कुल उसी तरीके से जैसे बाकी बच्चियों को। कुल चार बच्चे… चार मासूम जिनकी एक-एक सांस उसने अपनी जलन में घोंट दी। और हर बार उसने वही बच्चियां चुनीं जिन्हें वह अपने से ज्यादा सुंदर मानती थी। पुलिस वालों के मुताबिक, उसके भीतर एक डर सालों से सड़ता रहा- ‘ये बच्चियां बड़ी होकर मुझसे सुंदर न हो जाएं।’ (नोट- पुलिस ने पूनम के बयान दर्ज किए हैं, लेकिन अभी यह साबित नहीं हुआ है कि महिला साइको किलर ही है। जांच-पड़ताल जारी है) -------------------------------------------- 1- ब्लैकबोर्ड- बेटी ने मारा तो घर छोड़ा:बस के नीचे मरने पहुंचे, भाई ने फर्जी साइन से पैसे हड़पे, वृद्धाश्रम में रोज सुबह सोचते हैं- कोई लेने आएगा मेरे बच्चे नहीं हैं। पत्नी की मौत के बाद अकेला हो गया था। मुझे आंख से दिखाई नहीं देता। एक रिश्तेदार के यहां रहने चला गया। वहां बहुत जलील हुआ तो एक दूसरे रिश्तेदार के यहां रहने पहुंचा, लेकिन उन्होंने अपने यहां रखने से साफ मना करा दिया। उस दिन मन में विचार आया कि सब खत्म कर दूं। सोचा कि यमुना में कूद जाऊं। फिर मरने के लिए एक बस डिपो पर गया। पूरी स्टोरी यहां पढ़ें 2- ब्लैकबोर्ड-पत्नी को लोग कोठेवाली समझते हैं:जीबी रोड का पता देख बच्चों को एडमिशन नहीं मिलता; दोस्त कहते हैं चलो तुम्हारे घर मौज करते हैं हलचल भरी दिल्ली में शाम ढलने लगी थी। मैं शहर के जीबी रोड पहुंची। इसे रेड लाइट एरिया भी कहा जाता है। यह इलाका सेक्स वर्क के लिए बदनाम है। दूर से ही सेक्स वर्कर्स के कोठे नजर आ रहे थे, जिनकी खिड़कियों से सजी-संवरी महिलाएं झांक रही थीं। एक-एक करके ग्राहक बाहर बनी सीढ़ियों से उन कोठों पर जा रहे थे। पूरी स्टोरी यहां पढ़ें
‘मैं सेक्स वर्कर हूं। मां भी यही काम करती थीं। अब्बू बिहार में रहते थे। मैं छोटी थी, तभी उनका इंतकाल हो गया। मां की उम्र अब 85 साल है। वे 16-17 साल की थीं, जब पश्चिम बंगाल आ गई थीं। बीएलओ SIR के फॉर्म भरवाने घर आ रहे हैं। हमारे पास वोटर आईडी और आधार कार्ड है, लेकिन उन्हें 2002 के डॉक्युमेंट चाहिए। हमारे पास तो नहीं हैं। पता नहीं क्या होगा, शायद हमें बांग्लादेशी कहेंगे और भगा देंगे।’ पश्चिम बंगाल में आसनसोल के लच्छीपुर में रहने वालीं फातिमा आखिरी की दो लाइनें हंसते हुए कहती हैं। हालांकि उनकी हंसी अगले ही पल गायब हो जाती है। फातिमा का घर लच्छीपुर की एक तंग गली में है। परिवार में मां और दो बेटियां हैं। उनकी फिक्र वोटर लिस्ट से नाम कटने को लेकर है। डर है कि ऐसा हुआ तो सरकारी सुविधाएं मिलनी बंद हो जाएंगी और उन्हें घुसपैठिया बता दिया जाएगा। पश्चिम बंगाल में SIR यानी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन की आज आखिरी तारीख है। सेक्स वर्कर्स का डर एक नियम की वजह से है। दरअसल, वोटर लिस्ट अपडेट करने की प्रक्रिया में 2002 की वोटर लिस्ट को आधार बनाया गया है। वोटर को साबित करना पड़ रहा है कि उसका, उसके माता-पिता या रिश्तेदार का नाम 2002 की लिस्ट में मौजूद था। लच्छीपुर रेड लाइट एरिया है। यहां की वोटर लिस्ट में दर्ज करीब 400 महिलाएं सेक्स वर्कर्स हैं। ये एक बार यहां आईं और फिर घर नहीं लौट पाईं। कई ऐसी हैं, जिन्हें बांग्लादेश से लाकर बेच दिया गया। उनके पास वोटर आईडी और आधार कार्ड तो हैं, लेकिन पुराने डॉक्यूमेंट नहीं हैं। इस परेशानी पर हमने सेक्स वर्कर्स सलमा, नूरी, फातिमा और सुमित्रा से बात की। हम सेक्स वर्कर्स की पहचान उजागर नहीं करना चाहते, इसलिए सभी नाम बदले गए हैं। लच्छीपुर की तंग गलियां 400 सेक्स वर्कर्स का घरपश्चिम बर्धवान जिले का आसनसोल कोल बेल्ट इलाका है। ओडिशा और झारखंड से सटा है, इसलिए यहां मजदूरों की आवाजाही ज्यादा है। यहीं जीटी रोड के किनारे लच्छीपुर बसा है। बीएलओ मोहम्मद एजाज अहमद करीब एक महीने से घर-घर जाकर SIR के फॉर्म भरवा रहे हैं। मोहम्मद एजाज अहमद बताते हैं कि लच्छीपुर में रहने वाली महिलाएं रातभर जागती हैं, इसलिए दिन में सोती हैं। दिन में उनसे मिलने और फॉर्म भरवाने में बहुत मुश्किल आई। तंग गलियों से होते हुए एजाज हमें कुछ सेक्स वर्कर्स के घर ले गए, ताकि उनकी परेशानी सामने आ सके। पहली कहानी सलमा की‘बांग्लादेश से हूं, SIR फॉर्म मिला, लेकिन जमा नहीं किया’ 35 साल की सलमा बीते 14 साल से लच्छीपुर में रह रही हैं। घर के नाम पर एक छोटा सा कमरा है। इसमें सिर्फ एक बेड और किचन का सामान रखा है। सलमा बताती हैं, ‘15 साल पहले भारत आई थी। तब उम्र सिर्फ 20 साल थी। मेरे गांव के एक शख्स ने कहा था कि भारत में काम दिला देगा।' 'मुझे लगा थोड़े पैसे कमाऊंगी। गांव का आदमी था, इसलिए भरोसा कर लिया। जरा भी अंदाजा नहीं था वह यहां लाकर बेच देगा। इसके बाद न कभी घर लौट पाई और न यहां शादी की।’ SIR की वजह से वापस बांग्लादेश भेजे जाने का डर नहीं लगता? सलमा जवाब देती हैं, ‘मुझे किसी बात का डर नहीं है। यहां इतने लंबे वक्त से रह रही हूं। दो बार वोट भी डाला है। मुझे तो यहां बेचा गया है। मैं क्या करूं।’ सलमा ने हमसे कहा कि उसने शादी नहीं की है, लेकिन बीएलओ एजाज बताते हैं कि सलमा ने बनारस के एक शख्स से शादी की है। उसके बच्चे भी हैं। पति के पास पासपोर्ट हैं। सलमा यह बात किसी को बताना नहीं चाहती। मैं यहां 20 साल से आ रहा हूं, इसलिए सभी के बारे में जानता हूं। सलमा बांग्लादेशी हैं तो उनका वोटर आईडी कैसे बन गया? इसका जवाब बीएलओ मोहित कुमार सिंह देते हैं। वे बताते हैं- आधार कार्ड बनाने के लिए पार्षद, विधायक या सांसद के लेटर पैड पर सिर्फ लिखकर देना होता है कि फलां आदमी फलां जगह से ताल्लुक रखता है। इससे आधार कार्ड बन जाता है और आधार कार्ड से वोटर आईडी कार्ड बनवा लेते हैं। दूसरी कहानी नूरी और फातिमा कीपुराने कागज नहीं, बेटियों के लिए डर लग रहा85 साल की नूरी अब चल नहीं पातीं। लच्छीपुर आई थीं तब करीब 16-17 साल की थीं। बेटी फातिमा का जन्म भी लच्छीपुर में ही हुआ। अब फातिमा की भी दो बेटियां हैं। नूरी कहती हैं, ‘लच्छीपुर आते ही ये काम (सेक्स वर्क) शुरू कर दिया था। पूरी जिंदगी यहीं निकल गई। मेरे पति बिहार में मेरे ही शहर से थे। उस वक्त वोटर आईडी की जरूरत नहीं होती थी। ऐसे ही कागज से वोट देते थे। यहां मेरा वोटर आईडी बना। पति की मौत के बाद नाम कट गया। मुझे समझ नहीं आया ऐसा क्यों हआ। अब मेरे पास 2002 का कोई कागज नहीं है।’ इतना कहकर नूरी चुप हो जाती हैं। उन्हें खामोश देख बगल में बैठीं नूरी की बेटी फातिमा बोलने लगती हैं। वे बताती हैं, ‘SIR की प्रोसेस शुरू होने के बाद मैं अब्बू के कागज लेने गांव गई थी। घर के कागज ले भी आई, लेकिन परेशानी नाम से हैं। अब्बू आसनसोल में किसी और नाम से रहते थे। यहां के सभी कागज उसी नाम से हैं। गांव का नाम अलग था। घर के दस्तावेज उसी नाम से हैं।’ ‘गांव में किसी को नहीं पता कि हम रेड लाइट एरिया में रहते हैं। मेरे वोटर आईडी में जिस शख्स का नाम है, उससे मेरी शादी नहीं हुई थी। बस बच्चे हैं। वो हमें छोड़कर चला गया। अब्बू का इंतकाल बचपन में ही हो गया था। उसके बाद कोई कागज नहीं बना। मैं कई बार अम्मी का वोटर आईडी बनवाने गई, लेकिन नहीं बना।’ SIR की प्रोसेस पर फातिमा कहती हैं, ‘मुझे बेटियों की फिक्र है। डर लग रहा है। हम शुरुआत से यहीं रह रहे हैं। अगर कोई गांव में जाकर देखना चाहे, तो देख सकता है।’ तीसरी कहानी सुमित्रा कीनाम कटने की फिक्र में बीमार पड़ींसुमित्रा इस बात से डरी हुई हैं कि उनका नाम वोटर लिस्ट से न कट जाए। उनके पास कागज नहीं हैं। इसी फिक्र में बीमार हो गईं। आसपास की महिलाओं ने समझाया कि नाम नहीं कटेगा। फिर भी सुमित्रा का डर खत्म नहीं हुआ। उनकी बहू भी सेक्स वर्कर है। दोनों ने कैमरे पर बात नहीं की। घर के बारे में पूछने पर सुमित्रा बस इतना बताती हैं कि सिलीगुड़ी से यहां आई थी। SIR का फॉर्म भरने के बारे में कुछ नहीं बताया। बीएलओ एजाज बताते हैं कि ये बहुत छोटी उम्र में बांग्लादेश से आई थीं। SIR की वजह से इन्हें डर है कि दोबारा बांग्लादेश न भेज दिया जाए। इसी वजह से परेशान हैं और बीमार पड़ गई हैं। बीएलओ बोले- सभी से फॉर्म भरवाएं हैं, 90% फॉर्म वापस आएहमने एजाज से पूछा कि सेक्स वर्कर्स का फॉर्म भरवाने में क्या दिक्कतें आ रही हैं? एजाज बताते हैं, ‘सबसे अहम काम फॉर्म बांटना और इकट्ठा करना है। यही से दिक्कत शुरू हो जाती है। यहां काम शाम से शुरू होता है।' 'सेक्स वर्कर्स दिन में या तो सो रही होती हैं या दूसरी किसी जगह होती हैं। सबको खोजकर फॉर्म देना पड़ा। इसमें काफी वक्त लगा। ये काम दो-चार दिन में हो जाता, लेकिन मुझे दस दिन लग गए। फॉर्म भरने में भी काफी गलतियां हो रही हैं। फिर भी 90% फॉर्म वापस आ गए हैं।’ मुख्य चुनाव अधिकारी बोले- घबराने की जरूरत नहींपश्चिम बंगाल में कोलकाता के सोनागाछी, बौ बाजार, कलिघाट के अलावा सिलीगुड़ी और आसनसोल बड़े रेड लाइट एरिया हैं। यहां SIR के लिए इलेक्शन कमीशन ने स्पेशल कैंप लगवाए हैं। एनजीओ भी इस काम में मदद कर रहे हैं। 8 दिसंबर को पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज अग्रवाल कोलकाता के दुर्गा चरण मित्रा स्ट्रीट के पास लगे शिविर में पहुंचे थे। यहां के करीब 11 हजार वोटर्स के फॉर्म नहीं मिले हैं, इनमें 3500 सेक्स वर्कर हैं। मनोज अग्रवाल ने कहा कि हमने उन महिलाओं को शामिल करने के लिए विशेष अधिकार दिए हैं, जो 2002 की वोटर लिस्ट में नहीं थीं, लेकिन 2021 और 2024 में वोट डाल चुकी हैं। उनके नाम 11 दिसंबर की लिस्ट में सुरक्षित कर लिए जाएंगे। हालांकि एनजीओ भी वेरिफिकेशन में परेशानी महसूस कर रहे हैं। सोनागाछी रेड लाइट एरिया में महिलाओं के लिए काम करने वाले दरबार महिला समन्वय समिति की मेंटर भारती डे तीन बड़ी परेशानियां बताती हैं। 1. जिन लड़कियों के घर में पता चल गया वे सेक्स वर्कर्स हैं, उन्हें घर से निकाल दिया गया। वे माता-पिता के कागज कहां से लाएंगी। उन्हें यह भी नहीं पता है कि उनके माता-पिता ने 2002 में कहां वोट दिया है। 2. कई लड़कियां काम के लिए दूसरे राज्यों में जाती हैं, जैसे कोई लड़की मुंबई में है और वोटर लिस्ट में उसका नाम बंगाल में है। उसके लिए फिर यहां आना मुश्किल है। 3. बुजुर्ग हो चुकी महिलाओं ने पूरी जिंदगी यहीं निकाल दी। वे कहां से परिवार की लिस्ट लाकर देंगी। अगर कोई महिला बांग्लादेश की है। उसके बच्चे यहीं पले-बढ़े हैं। उसे कैसे कहें कि वह बांग्लादेश से कागज लाकर दे। भारती बताती हैं, ‘इन महिलाओं में SIR को लेकर काफी डर है। कई लड़कियां पूछती हैं कि हमारे पास माता-पिता का कोई प्रूफ नहीं है, क्या हमें यहां से भगा देंगे। हम लगातार महिलाओं से बात कर रहे हैं। कोलकाता के रेड लाइट एरिया में 5-6% महिलाओं के पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है।’ एनजीओ ने ये समस्याएं चुनाव आयोग को बताई थीं। इसके बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी सोनागाछी गए थे। उन्होंने सेक्स वर्कर्स से बात की और उन्हें नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म-6 देकर 16 तारीख को लाने के लिए कहा है।
जनता के जीवन को सरल और सुरक्षित बनाने की हमारी संकल्पना, समीक्षा बैठक में बोले CM मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि सड़कें केवल यातायात का माध्यम नहीं, बल्कि विकास, रोज़गार, स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच और सामाजिक-सांस्कृतिक प्रगति का आधार हैं। विभाग का उद्देश्य प्रत्येक निर्माण कार्य को सिर्फ एक तकनीकी परियोजना के रूप में नहीं, बल्कि जनता के जीवन स्तर को सुधारने वाले साधन के रूप में देखना है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि गुणवत्ता, पारदर्शिता और नवाचार के साथ प्रत्येक परियोजना को समयबद्ध तरीके से पूरा करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, यही प्रयास लोक निर्माण से लोक कल्याण की भावना को साकार करते हैं। यह निर्देश मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रालय में लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान दिये। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने विभाग द्वारा लोक निर्माण से लोक कल्याण की भावना को धरातल पर उतारने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश की आधारभूत संरचना का विकास ही जनकल्याण का आधार है और विभाग ने इस दिशा में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि हर सड़क, हर पुल, हर परियोजना जनता के जीवन को सरल और सुरक्षित बनाने की हमारी संकल्पना का महत्वपूर्ण हिस्सा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने निर्देश दिए कि मेट्रोपॉलिटन एरिया और समीपवर्ती क्षेत्रों में राजमार्गों का घनत्व बढ़ायें। पूरे प्रदेश को समावेशित कर समग्र विकास पर कार्य करें। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जबलपुर और ग्वालियर को भी मेट्रोपोलिटन क्षेत्र घोषित किया जाएगा। शहरी, ग्रामीण एवं औद्योगिक क्षेत्रों सभी को अधोसंरचना विकास का लाभ प्राप्त हो इस आधार पर प्रस्ताव की परिकल्पना की जाये। उन्होंने कहा कि राजमार्गों का घनत्व राष्ट्रीय स्तर के समीप ले जाने के लिए विज़न डॉक्यूमेंट के आधार पर प्रस्ताव तैयार करें। प्रस्ताव में स्थानीय मांगों और सुझावों को यथोचित स्थान दिया जाये। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अपर मुख्य सचिव क्षेत्रों के समग्र विकास अनुसार कार्ययोजना का निर्धारण करें। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने निर्देश दिए कि शहरी विकास की इंटीग्रेटेड पॉलिसी के निर्माण में लोक निर्माण विभाग को भी शामिल किया जाये। उन्होंने कहा कि अधोसंरचना विकास में पर्यावरण समन्वय का विशेष ध्यान रखा जाये। सतत संवहनीय विकास के लिए सूरत के डायमंड पार्क की तर्ज में भवनों का निर्माण ग्रीन बिल्डिंग संकल्पना पर किया जाये। बिजली और पानी की बचत सुनिश्चित की जाये। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भवन निर्माण में वास्तु-विज्ञान का ध्यान रखा जाये। ताकि सूर्य की रोशनी, हवा अन्य प्राकृतिक संसाधनों का उचित उपयोग सुनिश्चित हो और ऊर्जा की बचत की जा सके। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि एक्सप्रेस-वे आधुनिक समय की मांग है। इन अधोसंरचनाओं के विकास में ग्रामीण क्षेत्र की सुविधाओं का ध्यान रखा जाये। आवश्यकतानुसार फ्लाई-ओवर, अंडर-पास, सर्विस लेन को प्रस्ताव में शामिल करें। बैठक में बताया गया कि सिंहस्थ-2028 के कार्य प्राथमिकता से किए जा रहे हैं। प्रस्तावित कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की जा चुकी है। दिसम्बर माह के अंत तक कार्य प्रारंभ हो जायेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने निर्देश दिए कि कार्यों को जून-2027 तक पूर्ण किया जाये। बैठक में बताया गया कि लोकपथ ऐप में प्राप्त 12 हज़ार 212 शिकायतों में से 12 हज़ार 166 का निराकरण किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लोकपथ ऐप के उत्कृष्ट उपयोग की सराहना की। उन्होंने कहा कि लोकपथ ऐप में रियल टाइम सड़क की स्थिति को भी अपडेट किया जाये। साथ ही इसका प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जाये ताकि अधिक से अधिक लोग इससे लाभान्वित हो सकें। लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने बताया कि लोकपथ ऐप में आगे स्थलों के बीच की दूरी, समस्त वैकल्पिक मार्ग, पर्यटन स्थल, चिकित्सा सेवाएं, ब्लैक स्पॉट, टोल का शुल्क अन्य सुविधाओं को भी मैप किया जाएगा। यह स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ आगंतुकों के लिए भी उपयोगी होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने निर्देश दिए कि राष्ट्रीय एवं राज्य के राजमार्गों में सतत संधारण सुनिश्चित किए जाये। प्रकाश, ग्रीनरी और सावधानी मार्कर्स मानक अनुसार रहें यह भी सुनिश्चित किया जाये। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम (एमपीआरडीसी) और मध्यप्रदेश भवन विकास निगम (बीडीसी) के संचालक मंडल की बैठक हुई। एमडी एमपीआरडीसी श्री भरत यादव ने एमपीआरडीसी के चल रहे कार्यों और भविष्य की योजनाओं की जानकारी प्रस्तुत की। इसी प्रकार एमडी बीडीसी श्री सिवी चक्रवर्ती ने भवन विकास निगम के कार्यों और आगामी कार्ययोजना का विवरण दिया। बैठक में प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी श्री सुखवीर सिंह ने कहा कि विभाग द्वारा किए जा रहे नवाचारों, पीएम गतिशक्ति पोर्टल के उपयोग से रोड प्लानिंग, BISAG-N के माध्यम से समय सीमा का निर्धारण और प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग के कार्य किए जा रहे हैं। इसके साथ पर्यावरण से समन्वय, वृक्षारोपण, ट्री-शिफ्टिंग, लोक सरोवर, सौर ऊर्जा के कार्य भी विकास कार्यों में शामिल किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पीएम गतिशक्ति के उत्कृष्ट उपयोग पर विभाग को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन, एसीएस श्री नीरज मंडलोई, एसीएस मनीष रस्तोगी, प्रमुख सचिव लोकनिर्माण श्री सुखवीर सिंह, एमडी एमपीआरडीसी भरत यादव, एमडी बीडीसी श्री एमसीबी चक्रवर्ती सहित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।Edited by : Sudhir Sharma
हनुमानगढ़ के राठीखेड़ा में एथेनॉल फैक्ट्री के खिलाफ महापंचायत में भीड़ बेकाबू
हनुमानगढ़। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी थाना क्षेत्र में स्थित गांव राठीखेड़ा में प्रस्तावित एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में पिछले कई दिनों से चल रहे आंदोलन ने बुधवार को उग्र रूप ले लिया। ग्रामीणों द्वारा बुलाई गई महापंचायत में हजारों की संख्या में जुटे ग्रामीण दोपहर बाद अचानक उत्तेजित हो गए और फैक्ट्री परिसर […] The post हनुमानगढ़ के राठीखेड़ा में एथेनॉल फैक्ट्री के खिलाफ महापंचायत में भीड़ बेकाबू appeared first on Sabguru News .
प्रवासी राजस्थानी अपनी प्रतिभा को मातृभूमि के विकास से जोडे़ : भजनलाल शर्मा
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थानी प्रवासियों से अपील करते हुए कहा है कि ज्ञान और विकास की इस यात्रा में अपनी प्रतिभा को मातृभूमि के विकास से जोड़ें ताकि राजस्थान देश में सिरमौर बन सके। शर्मा प्रवासी राजस्थान दिवस के अवसर पर बुधवार को सीतापुरा स्थित जेईसीसी में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह […] The post प्रवासी राजस्थानी अपनी प्रतिभा को मातृभूमि के विकास से जोडे़ : भजनलाल शर्मा appeared first on Sabguru News .
दूसरे मैच में क्या वापसी कर पाएगा द.अफ्रीका? भारत के पास बढ़त का बेहतरीन मौका
INDvsSA कटक में पहला मुकाबला जीतने के बाद भारत गुरुवार को न्यू चंडीगढ़ में अपनी बढ़त को दोगुना करने तथा दक्षिण अफ्रीका मैच जीतकर सीरीज में बराबरी करने की मंशा से उतरेगा। भारत को पहले मैच में मिली 101 शानदार जीत को देखते हुए प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी। हालांकि, शीर्षक्रम के बल्लेबाज खासकर शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव फॉर्म प्राप्त करना करने उतरेंगे। वहीं गेंदबाजी में एक बार फिर अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह से उम्मीद होगी। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में काफी निराश किया था। ऐसे में वह दूसरे मैच में बेहतर प्रदर्शन करते हुए वापसी करना चाहेगा। अगर दक्षिण अफ्रीका को यह मुकाबला जीतना है तो क्विंटन डिकॉक और एडन मारक्रम जैसे अनुभवी बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर करना होगा। परिस्थिति को देखते हुए भारत अपने एकादश में बदलाव कर सकता है। अगर पिच सूखी रहती है तो भारत अर्शदीप सिंह की जगह कुलदीप यादव को एकादश में शामिल कर सकता है और अगर बल्लेबाजी में गहराई सुनिश्चित करने का फैसला करता है तो हर्षित राणा को एकादश में जगह मिल सकती है। न्यू चंडीगढ़ में ओस का असर शायद उतना देखने न मिले। यहां आईपीएल में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने छह मुकाबले जीते थे जबकि पांच में उन्हें हार मिली थी। यहां 200 से अधिक स्कोर के साथ ही 111 के स्कोर का भी सफलतापूर्वक बचाव किया जा चुका है। इस पिच पर तेज गेंदबाजो का दबदबा रहा है। टीम इस प्रकार हैं: भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, संजू सैमसन। दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्क्रम (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को यानसन, केशव महाराज, लूथो सिपाम्ला, एनरिक नोर्किया, लुंगी एनगिडी, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, रीजा हेंड्रिक्स, कॉर्बिन बॉश, ओटनील बार्टमैन। मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे शुरू होगा।
चुनाव आयोग पर आरोप लगाकर लोकतंत्र को धूमिल कर रहा विपक्ष : अमित शाह
नई दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता और मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर विपक्ष के आरोपों को बेबुनियाद करार देते हुए कहा है कि जनता को गुमराह करने की उनकी रणनीति के कारण भारतीय लोकतंत्र की छवि प्रभावित हो रही है। शाह ने बुधवार को लोकसभा में चुनाव […] The post चुनाव आयोग पर आरोप लगाकर लोकतंत्र को धूमिल कर रहा विपक्ष : अमित शाह appeared first on Sabguru News .
पंजाब में नसीब कौर का 'नसीब', फरीदकोट में मजदूर के पत्नी को लगी 1.5 करोड़ की लॉटरी
पंजाब के फरीदकोट में मजदूरी कर जीवनयापन करने वाली नसीब कौर ने 200 रुपये के टिकट से 1.5 करोड़ की लॉटरी जीती। चार वर्षों से टिकट खरीद रहे पति राम सिंह ने इस बार पत्नी के नाम पर टिकट लिया, जो उनकी किस्मत बदलने का कारण बना। आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार के लिए यह जीत नई उम्मीद लेकर आई।
हनुमानगढ़ में ठंड से नवजात बच्ची की मौत के बाद दफनाए शव को जानवरों ने निकाला
हनुमानगढ़। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा थाना क्षेत्र में स्थित सरावंसर गांव में एक नवजात बच्ची के दफनाए गए शव को कुत्तों द्वारा नोंचने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव में ठंड लगने से एक नवजात की मौत हो गई थी, जिसे परिवार वालों ने गांव की कल्याण भूमि में […] The post हनुमानगढ़ में ठंड से नवजात बच्ची की मौत के बाद दफनाए शव को जानवरों ने निकाला appeared first on Sabguru News .
जाने मासिक धर्म के दौरान प्राकृतिक ऊर्जा पाने के लिए खजूर का सही तरीका
मासिक धर्म के दौरान खजूर का सेवन महिलाओं के लिए बेहद लाभकारी है। यह शरीर में आयरन और ऊर्जा का स्तर बनाए रखता है, थकान और रक्ताल्पता को कम करता है, पाचन को स्वस्थ रखता है और इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है। विशेषज्ञों के अनुसार, 3–5 खजूर का संतुलित सेवन सबसे सुरक्षित है।
उदयपुर में आयोजित राजस्थान राज्य स्काउट गाइड राज्य पुरस्कार जांच शिविर में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
उदयपुर के वेदप्रिया विद्यालय में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के राज्य पुरस्कार के लिए एक दिवसीय जांच शिविर आयोजित हुआ। 20 प्रतिभाशाली स्काउट बालकों ने अपनी दक्षता का परीक्षण किया और दक्षता बैज के लिए अनुशंसा पाई। प्रशासन और शिक्षा विभाग ने मार्गदर्शन प्रदान कर बालकों के विकास को बढ़ावा दिया।
हल्दी के जादुई फायदे: मासिक धर्म के दौरान दर्द और मूड स्विंग्स पर हल्दी का असर
मासिक धर्म के दौरान हल्दी का सेवन महिलाओं के लिए दर्द, सूजन और मानसिक तनाव कम करने में लाभकारी है। आयुर्वेद और विज्ञान दोनों इसे प्राकृतिक राहत का सुरक्षित उपाय मानते हैं। जानें हल्दी के फायदे, सेवन के तरीके और स्वास्थ्य पर असर।
वल्लभनगर बार एसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न, बाबूलाल डांगी अध्यक्ष और भूपेंद्र मेनारिया महासचिव निर्वाचित
वल्लभनगर बार एसोसिएशन के चुनाव शांति और पारदर्शिता के साथ सम्पन्न, बाबूलाल डांगी अध्यक्ष और भूपेंद्र मेनारिया महासचिव निर्वाचित। सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचित अधिकारी पदभार ग्रहण, कार्यकारिणी में पहली बार कई पदों पर नए सदस्य शामिल।
भक्ति, प्रेम और समाज सेवा: जानें टैगोर की आत्मिक यात्रा और राष्ट्रवाद का प्रतिबिंब
रवींद्रनाथ टैगोर के साहित्य, संगीत और शिक्षा में योगदान की गहराई पर आधारित यह लेख उनके प्रसिद्ध काव्य, रविंद्र संगीत, शांति निकेतन और समाज में सुधार के प्रयासों को उजागर करता है। टैगोर की विश्वभर में मान्यता और उनके संस्थागत योगदान की जानकारी पेश की गई है।
स्टॉकहोम में 1913 का ऐतिहासिक दिन: रबिन्द्रनाथ टैगोर बने पहले गैर-यूरोपीय नोबेल पुरस्कार विजेता
10 दिसंबर 1913 को रबिन्द्रनाथ टैगोर ने स्टॉकहोम में साहित्य में नोबेल पुरस्कार जीतकर भारतीय साहित्य को अंतरराष्ट्रीय मान्यता दिलाई। ‘गीतांजलि’ के लिए सम्मानित टैगोर पहले गैर-यूरोपीय नोबेल विजेता बने, जिन्होंने भारतीय सांस्कृतिक और साहित्यिक गौरव को विश्व मंच पर स्थापित किया।
villarreal vs copenhagen: स्पेन और डेनमार्क का महामुकाबला: वियारेयाल और एफ.सी. कोपेनहेगन आमने-सामने
वियारेयाल और एफ.सी. कोपेनहेगन यूरोपीय फुटबॉल में आमने-सामने, वियारेयाल का 'येलो सबमरीन' इतिहास और एफ.सी. कोपेनहेगन की डेनिश विजयी रफ्तार। दोनों क्लबों की भिड़ंत यूरोप के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में रोमांचक मुकाबले की तैयारी कर रही है।
पैपराजी पर उमड़ा हार्दिक पंड्या का गुस्सा ; गर्लफ्रेंड महिका के लिए लिया स्टैंड, जानें पूरा मामला
क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पपराज़ी की कार्रवाई पर नाराजगी जताई, जब उनकी गर्लफ्रेंड महिएका शर्मा की तस्वीरें “अनुचित कोण” से ली गईं। इस घटना ने गोपनीयता, मीडिया नैतिकता और सार्वजनिक हस्तियों के निजी जीवन पर बहस को तूल दिया।
डूंगरपुर में नरेगा भुगतान में देरी और बंदी की साजिश के खिलाफ कांग्रेस का चार घंटे का धरना प्रदर्शन
डूंगरपुर में नरेगा योजना के भुगतान में देरी और बंदी की साजिश के विरोध में कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट मार्ग पर चार घंटे तक जोरदार धरना प्रदर्शन किया। हजारों किसान, श्रमिक और ग्रामीणों ने उपस्थित होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और शीघ्र भुगतान की मांग की।
टोक्यो का ‘Restaurant of Mistaken Orders’; जहां गलत ऑर्डर भी बनता है सम्मान और सहानुभूति का संदेश
जापान के टोक्यो में ‘Restaurant of Mistaken Orders’ अनोखी पहल है, जहां डिमेंशिया ग्रस्त वेटर गलत ऑर्डर देने के बावजूद ग्राहकों को सम्मान और सहानुभूति का संदेश देते हैं। यह रेस्टोरेंट सामाजिक समावेशन और मानवीय गरिमा का प्रतीक बन गया है।
मानवाधिकार दिवस: भुसावर के आदर्श विद्या मंदिर में बच्चों को मानवाधिकारों की शिक्षा का संदेश
भुसावर के आदर्श विद्या मंदिर में मानवाधिकार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ न्यायाधीश श्री नमो नारायण मीणा ने बच्चों को मानवाधिकार, मूल कर्तव्य और कानून की जानकारी दी। कार्यक्रम ने विद्यार्थियों में जागरूकता और न्याय प्रणाली की समझ बढ़ाई।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 12 दिसंबर को चित्तौड़गढ़ के हिंदुस्तान जिंक फर्टिलाइजर प्लांट का भूमिपूजन करेंगे। कलेक्टर और एसपी ने कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड, वीआईपी गैलेरी और सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया, प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात नियंत्रण को सुदृढ़ किया।
Human Rights Day 2025: समारोह में राष्ट्रपति ने मानव अधिकार और न्याय पर दिया ज़ोर..
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा आयोजित मानवाधिकार दिवस समारोह में भाग लेकर संबोधन दिया। उन्होंने मानवाधिकारों की सार्वभौमिकता, गरिमा और न्याय के महत्व पर जोर दिया और भारत के ऐतिहासिक योगदान को रेखांकित किया।
टी.बी. मुक्त ग्राम अभियान में स्वास्थ्य सहयोग की अपील
सलूंबर में टी.बी. मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत मुख्य समन्वयक श्री पुखराज मीणा ने धोलागीर खेड़ा, झरमाल और भटवाड़ा के गांवों का निरीक्षण किया। स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा घर-घर सर्वे और जांच की प्रक्रिया का जायजा लेते हुए उन्होंने समुदाय से सहयोग की अपील की।
विश्व स्नूकर में भारत की पहली महिला चैंपियन; अनुपमा ने दिखाया दमदार खेल
23 वर्षीय अनुपमा रामचंद्रन ने महिला विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप में खिताब जीतकर भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। उनके दमदार प्रदर्शन ने भारतीय क्यू स्पोर्ट्स के लिए ऐतिहासिक सफलता दर्ज की और युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बने।
सलूम्बर में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का भव्य आयोजन, 656 प्रतिभागियों ने दिखाई कला और कौशल की छाप
सलूम्बर में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन पी.एम. श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भव्य रूप से हुआ। 656 प्रतिभागियों ने विज्ञान मेला, लोक नृत्य, चित्रकला और कहानी लेखन में हिस्सा लिया। जिला कलेक्टर अवधेश मीना और विधायक शान्ता अमृत लाल मीणा ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
जिला कलेक्टर अवधेश मीना ने वीरबाला कालीबाई राजकीय जनजाति बालिका आश्रम छात्रावास का औचक निरीक्षण कर भवन की जर्जर स्थिति, शौचालयों की मरम्मत, भोजन बजट और खेल एवं पुस्तकालय सुविधाओं के सुधार के निर्देश दिए। छात्रों के लिए बेहतर शिक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाए गए।
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने प्रवासी राजस्थानियों से आह्वान किया कि वे मातृभूमि में निवेश कर राज्य और राष्ट्रीय विकास में योगदान दें। प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में निवेश और विकास के अवसरों पर चर्चा हुई।
राजस्थान सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर ‘सहकार से समृद्धि’ अभियान ने रचा नया रिकॉर्ड
राजस्थान सरकार के ‘सहकार सदस्यता अभियान’ ने दो साल की दूसरी वर्षगांठ पर रिकॉर्ड तोड़ सफलता हासिल की। 8.90 लाख से अधिक लोगों ने सदस्यता आवेदन किया, नए पैक्स गठित हुए और पीएम किसान योजना के लंबित प्रकरण निस्तारित हुए। अभियान से सहकारी तंत्र मजबूत और ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ़ हुई।
चामुण्डा माता मंदिर में हुई चोरी का आरोपी 48 घंटे में गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
उदयपुर के डांगीखेड़ा गांव स्थित चामुण्डा माता मंदिर में हुई चोरी के आरोपी को पुलिस ने मात्र 48 घंटे में गिरफ्तार कर चोरी का माल और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था पर भरोसा बढ़ा।
कांग्रेस कार्यलय में आज नव निर्वाचित जिलाध्यक्षों का शपथग्रहण समारोह
कोटा के गुमानपुरा कांग्रेस कार्यलय में आज शहर और देहात कांग्रेस कमेटी के नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष राखी गौतम और भानूप्रताप सिंह का भव्य शपथग्रहण समारोह आयोजित होगा। समारोह में वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और कांग्रेस कार्यकर्ता भाग लेंगे, जो जिले की कांग्रेस राजनीति में नए नेतृत्व और संगठनात्मक मजबूती का प्रतीक है।
UPPRPB Result 2025: परीक्षा परिणाम जारी, स्कोरकार्ड और मेरिट लिस्ट जारी
UP Police SI, ASI और कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-A भर्ती परीक्षा 2025 का परिणाम जारी हो गया है। अभ्यर्थी uppbpb.gov.in पर पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि से स्कोरकार्ड व मेरिट सूची डाउनलोड कर सकते हैं। अब उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन और शारीरिक दक्षता परीक्षण के अगले चरण का इंतज़ार है।
भारत ने स्वच्छ ऊर्जा में नई उपलब्धि दर्ज की है। एमएसईडीसीएल ने 45,911 सोलर पंपिंग सिस्टम स्थापित कर गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। सीआरआई सोलर ने 1,686 गाँवों में ऊर्जा-कुशल सोलर पंप लगाकर किसानों को स्वच्छ और भरोसेमंद जल समाधान उपलब्ध कराया।
डॉ. अदिति राठी को जम्मू में आयोजित अप्कॉन 2025 में प्रतिष्ठित वीआर खानोलकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उनका शोध स्तन कैंसर में HER2 जीन की पहचान के लिए नई ड्यूल डीएनए इन-सीटू हाइब्रिडाइजेशन तकनीक पर आधारित है, जो निदान और उपचार में क्रांतिकारी बदलाव लाने की क्षमता रखती है।
लाडपुरा विधायक कल्पना देवी ने प्रथम प्रवासी राजस्थानी दिवस के भव्य उद्घाटन समारोह में किया भागीदारी
जयपुर में आयोजित पहले प्रवासी राजस्थानी दिवस के भव्य उद्घाटन समारोह में लाडपुरा विधायक कल्पना देवी ने भाग लिया। कार्यक्रम में राजस्थान एवं विश्वभर के प्रवासी राजस्थानियों के योगदान को सम्मानित किया गया, साथ ही निवेश, नवाचार और सांस्कृतिक सहयोग को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया।
भादसोड़ा विद्यालय की बालिकाओं ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हासिल किया तृतीय स्थान
चित्तौड़गढ़ की महात्मा गांधी राउमावि, भादसोड़ा की बालिकाओं ने राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, उदयपुर द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय रोल प्ले एवं लोक नृत्य प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। उनकी यह उपलब्धि शिक्षा और सांस्कृतिक क्षेत्र में गर्व का क्षण है।
गलत जानकारी से बढ़ सकता है मोटापे का खतरा; केंद्रीय मंत्री ने दी चेतावनी
केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने IISF में चेतावनी दी कि योग्यता-हीन डाइटिशियन और गलत जानकारी भारत में मोटापे की समस्या को गंभीर बना रहे हैं। मंत्री ने वैज्ञानिक निगरानी, नीतिगत अनुशासन और GLP आधारित दवाओं के प्रति सावधानी की जरूरत पर जोर दिया।
चित्तौड़गढ़ में एससी-एसटी महासभा ने पूर्व डीजीपी रवि प्रकाश मेहरड़ा का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में विचार गोष्ठी के माध्यम से शिक्षा और समाजिक जागरूकता पर चर्चा हुई। पूर्व डीजीपी ने चुनावी रणनीति और समाजिक भागीदारी पर जोर देते हुए टीम को सक्रिय होने के निर्देश दिए।
सामाजिक समरसता दिवस पर राजकीय कन्या महाविद्यालय में खेल प्रतियोगिता का आयोजन
चित्तौड़गढ़ के राजकीय कन्या महाविद्यालय में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सामाजिक समरसता दिवस पर छात्राओं के लिए बास्केटबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम ने टीम भावना, खेल कौशल और सामाजिक सहयोग को प्रोत्साहित किया।
सवाई माधोपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु न्यायिक अधिकारियों के साथ अहम बैठक
सवाई माधोपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष श्री देवेंद्र दीक्षित ने न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक कर लंबित प्रकरणों के निस्तारण और प्री-काउंसलिंग पर दिशा-निर्देश दिए। यह पहल न्याय प्रक्रिया को तेजी और पारदर्शिता प्रदान करेगी।
सवाई माधोपुर जिला कारागृह में मानवाधिकार दिवस के अवसर पर सचिव समीक्षा गौतम ने बंदियों को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में निःशुल्क विधिक सलाह, गिरफ्तारी के अधिकार, गरिमापूर्ण जीवन, चिकित्सकीय सुविधा और धार्मिक स्वतंत्रता जैसे महत्वपूर्ण अधिकारों की जानकारी दी गई।
किसानों के लिए राहत: सवाई माधोपुर में यूरिया खाद की बड़ी रैक पहुँची
सवाई माधोपुर में किसानों के लिए बड़ी राहत, कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के प्रयासों से यूरिया खाद की 2,677 टन की रैक पहुँची। जिले में खाद की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित, सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को प्राथमिकता के साथ वितरित किया जा रहा है, जिससे रबी फसल की तैयारियाँ सुचारू होंगी।
11 December Birthday: आपको 11 दिसंबर, 2025 के लिए जन्मदिन की बधाई!
11 December Janmdin: जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ आपका स्वागत है वेबदुनिया की विशेष प्रस्तुति में। यह कॉलम नियमित रूप से उन पाठकों के व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में जानकारी देगा जिनका उस दिनांक को जन्मदिन होगा। पेश है दिनांक 11 को जन्मे व्यक्तियों के बारे में जानकारी : ALSO READ: Paus Amavasya 2025: पौस मास की अमावस्या का महत्व और व्रत के 5 फायदे दिनांक 11 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा, इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। आपके लिए खास शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29 शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92 शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036 ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे आपकी जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल करियर: किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। कारोबार: व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। सेहत और परिवार : स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। आज की सलाह: बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। आज के दिन जन्में कुछ प्रसिद्ध व्यक्ति देवदत्त पटनायक (Devdutt Patnaik): एक वक्ता, चित्रकार और लेखक हैं। दयानंद चन्द्रशेखर शेट्टी (Dayanand Chandrashekhar Shetty): भारतीय फिल्म और टेलीविजन अभिनेता और मॉडल हैं। प्रणव मुखर्जी (Pranab Mukherjee): भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में से एक और देश के राष्ट्रपति रहे है। दिलीप कुमार (Dilip Kumar): भारतीय हिंदी फिल्म अभिनेता। विश्वनाथन आनंद (Viswanathan Anand): एक भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर और पांच बार के पूर्व विश्व शतरंज चैंपियन हैं। आपको इस खास दिन पर जीवन की सभी खुशियां मिलें। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! ALSO READ: Gudi padwa 2026: हिंदू कैलेंडर के अनुसार नया साल रौद्र संवत्सर का, बृहस्पति राजा और मंगल रहेगा मंत्री
होराइजन में दिव्यांग बच्चों ने मानवाधिकार दिवस पर प्रस्तुत किए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
नोहर के होराइजन दिव्यांग केंद्र में विश्व मानवाधिकार दिवस पर दिव्यांग बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को रंगारंग बनाया। मुख्य अतिथि प्रयागचंद मोयल और अध्यक्ष दलीप बेनीवाल ने बच्चों के आत्मविश्वास और शिक्षा में संस्था की भूमिका की सराहना की।
मानवाधिकार दिवस पर नाथद्वारा विधायक और तिब्बती समुदाय ने जरूरतमंदों को वितरित किए 20 हजार स्वेटर
मानवाधिकार दिवस और दलाई लामा की 90वीं जन्म जयंती के अवसर पर नाथद्वारा विधायक और तिब्बती समुदाय ने सामोर बाग में 20 हजार जरूरतमंदों को गर्म स्वेटर वितरित किए। इस कार्यक्रम ने करुणा, अहिंसा और सामाजिक सेवा के संदेश को जीवंत किया।
राजसमंद के भीम में शिफ्ट और स्कूल वैन की भीषण भिड़ंत, 7 वर्षीय दिग्विजय की दर्दनाक मौत
राजसमंद जिले के भीम क्षेत्र में NH-8 पर शिफ्ट कार और स्कूल वैन की भीषण टक्कर में 7 वर्षीय दिग्विजय सिंह की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ। हादसे के बाद पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। घटना ने क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल बना दिया।
रुक्मिणी अष्टमी पर जानिए श्रीकृष्ण की पहली पत्नी के संबंध में दिलचस्प जानकारी
Rukmini ashtami 2025: रुक्मिणी अष्टमी का व्रत हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। यह पावन पर्व भगवान श्रीकृष्ण की पत्नी और शक्ति स्वरूपा देवी रुक्मिणी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। यह व्रत पौष मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रखा जाता है। श्रीराधा को भगवान श्रीकृष्ण की प्रेमिका कहा जाता और श्रीरुक्मिणी जी उनकी पत्नी थीं। अष्टमी आरम्भ: 11 दिसंबर को दोपहर 01:56 से प्रारंभ। अष्टमी समापन: 12 दिसंबर को दोपहर 02:56 तक। रुक्मणी शहरी स्त्री है और वह एक राजकुमारी थीं। उन्हें माता लक्ष्मी स्वरूपा कहा गया है इसलिए रुक्मिणीजी को माता कहते हैं। रुक्मिणी प्रभु की पत्नि व सेविका है। माता रुक्मिणी ने पत्नी धर्म निभाया। रुक्मिणी श्री कृष्ण में समाई हुई है। रुक्मिणी जी का प्रभु ने हरण करने के बाद विवाह किया था। माता रुक्मिणीजी प्रभु के बचपन को छोड़कर संपूर्ण जीवन की साक्षी है। रुक्मिणी ने प्रभु श्री कृष्ण के जाने के बाद देह त्यागी थी। माता श्री रुक्मिणीजी सहज और अत्यंत ही सरल थीं। रुक्मिणीजी विदर्भ नरेश भीष्मक की पुत्री थीं। रुक्मिणी दिखने में अतिसुंदर एवं सर्वगुणों से संपन्न थीं। रुक्मिणी कथा: रुक्मिणी के भाई उनका विवाह शिशुपाल से करना चाहते थे, लेकिन देवी रुक्मिणी श्री कृष्ण की भक्त थीं और उन्हें ही अपना पति मानती थीं। जिस दिन शिशुपाल से उनका विवाह होने वाला था, उस दिन देवी रुक्मिणी अपनी सखियों के साथ मंदिर गई और पूजा करके जब मंदिर से बाहर आई, तो मंदिर के बाहर रथ पर सवार श्री कृष्ण ने उनको अपने रथ में बिठा लिया और द्वारिका की ओर प्रस्थान कर गए और उनके साथ विवाह किया। अत: आज के दिन भगवान श्री कृष्ण और मां रुक्मिणी पूजन, उनके मंत्रों का उच्चारण तथा तुलसी मिश्रित खीर का भोग लगाने और रात्रि जागरण करके पारण करने का विशेष महत्व है। इस तरह पूजन-अर्चन करने से समस्त मनोकामना पूर्ण होकर घर सुख-समृद्धि तथा धन-संपत्ति से भरा रहता है तथा वैवाहिक जीवन में सर्वसुखों की प्राप्ति होती है।
Aaj ka panchang: आज का शुभ मुहूर्त: 11 दिसंबर, 2025: गुरुवार का पंचांग और शुभ समय
आज आपका दिन मंगलमय हो! 11 December 2025 Today Shubh Muhurat : क्या आप आज कोई नया काम शुरू करने की सोच रहे हैं? या कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने वाले हैं? ज्योतिष और पंचांग के अनुसार, किसी भी शुभ कार्य को सही मुहूर्त में करने से सफलता की संभावना बढ़ जाती है। 'वेबदुनिया' आपके लिए लेकर आया है 11 दिसंबर, 2025 का विशेष पंचांग और शुभ-अशुभ मुहूर्त। ALSO READ: Paus Amavasya 2025: पौस मास की अमावस्या का महत्व और व्रत के 5 फायदे आइए जानें आज का दिन आपके लिए क्या लेकर आया है। पंचांग:11 दिसंबर, 2025, गुरुवार आज की मुख्य जानकारी: शुभ विक्रम संवत्-2082, शक संवत्-1947, ईस्वी सन्-2025 संवत्सर नाम-सिद्धार्थ अयन-दक्षिणायण मास-पौष पक्ष-कृष्ण ऋतु-हेमन्त वार-गुरुवार तिथि (सूर्योदयकालीन)-सप्तमी नक्षत्र (सूर्योदयकालीन)-पूर्वाफाल्गुनी योग (सूर्योदयकालीन)-विषकुम्भ करण (सूर्योदयकालीन)-बव लग्न (सूर्योदयकालीन)-वृश्चिक आज के शुभ मुहूर्त और चौघड़िया शुभ समय- 6:00 से 7:30, 12:20 से 3:30, 5:00 से 6:30 तक राहुकाल (अशुभ समय):दोप. 1:30 से 3:00 बजे तक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दिशा शूल-आग्नेय योगिनी वास-वायव्य गुरु तारा-उदित शुक्र तारा-उदित चन्द्र स्थिति-सिंह आज के व्रत, त्योहार और विशेष घटनाएं- कालाष्टमी/मूल समाप्त यात्रा शकुन-बेसन से बनी मिठाई खाकर यात्रा पर निकलें। आज के विशेष उपाय: आज का मंत्र-ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरुवै नम:। आज का उपाय-विष्णु मन्दिर में गुड़ की गजक चढ़ाएं। वनस्पति तंत्र उपाय-पीपल के वृक्ष में जल चढ़ाएं। (निवेदन: उपरोक्त विवरण पंचांग पर आधारित है। विभिन्न पंचांगों में slight changes संभव हैं।) -ज्योतिर्विद् पं. हेमन्त रिछारिया प्रारब्ध ज्योतिष परामर्श केन्द्र सम्पर्क: astropoint_hbd@yahoo.com ALSO READ: Gudi padwa 2026: हिंदू कैलेंडर के अनुसार नया साल रौद्र संवत्सर का, बृहस्पति राजा और मंगल रहेगा मंत्री
लोकसभा में चूरू सांसद राहुल कस्वां ने राजस्थान सहित देशभर में फसलों पर अत्यधिक कीटनाशकों के उपयोग से किसानों के रक्त में खतरनाक रसायनों की उपस्थिति और कैंसर जैसे गंभीर रोगों के बढ़ते खतरे पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने स्वास्थ्य सर्वेक्षण, नई SOP, जैविक विकल्प और सुरक्षित कृषि नीति की तत्काल मांग की।
जिला कलेक्टर ने किया बस स्टैंड व अन्नपूर्णा रसोई का औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने करौली बस स्टैंड और अन्नपूर्णा रसोई का औचक निरीक्षण कर स्वच्छता, यात्री सुविधाओं और भोजन की गुणवत्ता की समीक्षा की। अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश देते हुए उन्होंने सार्वजनिक सेवाओं को और बेहतर बनाने पर जोर दिया। यह निरीक्षण प्रशासन की गंभीरता और पारदर्शिता की ओर महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
AI से इंसान का अंत? कम्प्यूटर साइंटिस्ट ने दी 100 साल में मानव जाति के विलुप्त होने की चेतावनी
यूनिवर्सिटी ऑफ लुइसविले के कम्प्यूटर साइंटिस्ट रोमन याम्पोल्स्की ने भविष्यवाणी की है कि अगले 100 सालों में AI मानव जाति के लिए खतरा बन सकता है। विशेषज्ञों में मतभेद हैं, लेकिन यह चेतावनी तकनीकी प्रगति और मानव नियंत्रण के बीच संतुलन पर सवाल उठाती है।
Amazon का भारत निवेश: 2030 तक 35 बिलियन डॉलर निवेश की घोषणा, MSME और रोजगार पर जोर
Amazon ने भारत में 2030 तक 35 बिलियन डॉलर निवेश की घोषणा की, डिजिटलीकरण, एमएसएमई सशक्तिकरण और रोजगार सृजन पर जोर। कंपनी का लक्ष्य निर्यात बढ़ाना और देश में डिजिटल और लॉजिस्टिक्स नेटवर्क को मजबूत करना है।
झाड़ोल में खाद की कालाबाजारी और बिजली कटौती के विरोध में कांग्रेस का धरना, SDM को सौंपा ज्ञापन
झाड़ोल में खाद की कालाबाजारी और बिजली कटौती के विरोध में कांग्रेस ने बुधवार शाम उपखंड मुख्यालय पर जोरदार धरना दिया। कांग्रेस नेताओं, किसानों और महिलाओं ने SDM कपिल कोठारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। बाद में विक्रय समिति में किसानों को सरकारी दर पर यूरिया खाद का वितरण कराया गया।
टोडाभीम में सीएमएचओ डॉ. जयंतीलाल मीना की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग ने अवैध पैथोलॉजी लैब और झोलाछापों पर बड़ी कार्रवाई की। कई लैबों में दस्तावेज व चिकित्सक न मिलने पर संचालन बंद कराने के निर्देश दिए गए। भागे हुए संचालकों पर भी क्लीनिकल एस्टैब्लिशमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
उप जिला अस्पताल टोडाभीम में व्यवस्था सुधार के लिए सीएमएचओ ने दिए कड़े निर्देश
उप जिला अस्पताल टोडाभीम में सीएमएचओ डॉ. जयंती लाल मीना ने औचक निरीक्षण कर मरीजों से फीडबैक लिया और प्रसूता सेवाओं, टीकाकरण, एनसीडी, एफसीएम तथा ब्लड सप्लाई व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए। निरीक्षण में एक्स-रे और सोनोग्राफी सेंटर की कार्यप्रणाली की भी समीक्षा की गई। स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने पर जोर दिया गया।
विकलांग होने के बावजूद नहीं छूटा जीवन से भरौसा ; जानिए विणा की दर्द भरी कहानी
चंडीगढ़ की 52 वर्षीय वीना देवी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें आधा शरीर लकवाग्रस्त होने के बावजूद वह जेप्टो की डिलीवरी करती दिखती हैं। एक हाथ में छड़ी और चेहरे पर मुस्कान लिए उनका यह जज़्बा लाखों लोगों को प्रेरित कर रहा है। उनकी संघर्षपूर्ण कहानी हिम्मत और दृढ़ता का सशक्त उदाहरण बन गई है।
मुख्यमंत्री भजनलाल के चित्तौड़गढ़ दौरे की तैयारियों ने पकड़ी रफ़्तार, प्रशासन सतर्क मोड में
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के 12 दिसंबर को चित्तौड़गढ़ में हिंदुस्तान जिंक के फर्टिलाइज़र प्लांट के भूमिपूजन कार्यक्रम से पहले जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा व व्यवस्थाओं का व्यापक निरीक्षण किया। हेलिपैड, रूट लाइनिंग, वीआईपी मूवमेंट और भीड़ नियंत्रण को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं।
राज भोई समाज क्रिकेट प्रतियोगिता में डूंगरपुर टीमों ने दिखाई दमदार बल्लेबाज़ी
डूंगरपुर के लक्ष्मण मैदान में आयोजित राज भोई समाज क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन डूंगरपुर सी और बनकोड़ा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। अनिल भोई की शतकीय पारी और गेंदबाज़ों की मेहनत ने मुकाबलों को रोमांचक बनाया। प्रतियोगिता ने स्थानीय खिलाड़ियों के कौशल और खेल भावना को प्रदर्शित किया।
कोटक सिक्योरिटीज ने जारी किया नया पूर्वानुमान ; Nifty 50 के लिए मध्यम अवधि के लक्ष्य और अवसर
कोटक सिक्योरिटीज ने 2025 में Nifty 50 के 26,100 अंक और 2026 में 32,032 अंक तक पहुंचने का अनुमान लगाया है। कंपनी ने प्रमुख सहायक कारक, संभावित जोखिम और निवेशकों के लिए रणनीतिक सुझाव भी साझा किए हैं।
बारां रनर्स क्लब ने जैसलमेर के ‘बॉर्डर रन- द हेल रन’ में दर्ज किया अद्वितीय कीर्तिमान
बारां रनर्स क्लब के धावकों ने जैसलमेर के थार रेगिस्तान में आयोजित प्रतिष्ठित बॉर्डर रन- द हेल रन में अद्वितीय प्रदर्शन कर जिले का नाम रौशन किया। कठिन रेत, चरम तापमान और सीमाक्षेत्र के चुनौतीपूर्ण मार्गों को पार करते हुए धावकों ने अपनी दूरी उत्कृष्ट समय में पूरी कर नए कीर्तिमान स्थापित किए।
ऑरेंज द वर्ल्ड: बारां में इनरव्हील क्लब ने महिला एवं बालिका सुरक्षा के लिए जागरूकता की अलख जलाई
बारां में इनरव्हील क्लब ने इंटरनेशनल “ऑरेंज द वर्ल्ड” अभियान के तहत महिला और बालिका सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। लघु नाटिकाएँ, आत्मरक्षा प्रशिक्षण और ऑरेंज थीम रैली के माध्यम से महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण का संदेश समाज तक पहुँचाया गया।
आईसीसी ने दिसंबर 2025 की पुरुषों की वनडे बल्लेबाज़ी रैंकिंग जारी की, जिसमें रोहित शर्मा शीर्ष पर और विराट कोहली दूसरे स्थान पर रहे। डैरिल मिचेल, इब्राहिम ज़दरान, शुभमन गिल सहित कई देशों के 20 खिलाड़ियों ने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई। यह रैंकिंग अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नए बदलाव और रोमांच का संकेत देती है।
विद्युत मंत्रालयिक कर्मचारियों ने पुनर्गठन व नियमित डीपीसी की मांग को लेकर दिया ज्ञापन
सवाई माधोपुर में राजस्थान विद्युत मंत्रालयिक कर्मचारियों ने मंत्रालयिक संवर्ग के पदों के पुनर्गठन और नियमित डीपीसी की मांग को लेकर अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा। शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के माध्यम से कर्मचारियों ने सरकार से शीघ्र कार्रवाई की अपील की।
वंदे भारत रेल का डूंगरपुर में लंबा इंतजार हुआ खत्म, जल्द शुरू होगा उदयपुर- अहमदाबाद मार्ग
डूंगरपुर और हिम्मतनगर में वर्षों से प्रतीक्षित वंदे भारत ट्रेन का इंतजार खत्म, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी ने उदयपुर-अहमदाबाद मार्ग पर जल्द परिचालन का आश्वासन दिया। स्थानीय नेतृत्व और लघु उद्योग भारती के प्रयासों से यह ट्रेन आने वाले दो-तीन सप्ताह में शुरू होगी, क्षेत्रीय विकास और यात्रियों की सुविधा में महत्वपूर्ण योगदान देगी।
बयाना में राजीविका के नई चेतना 4.0 अभियान के तहत महिलाओं की भव्य जागरूकता रैली सम्पन्न हुई। रैली और सामूहिक शपथ ने महिला सशक्तिकरण, लैंगिक समानता और सामाजिक भागीदारी का संदेश आमजन तक पहुंचाया।
इतिहास का ऐसा नाम 'बाबू गेनू', जिसने दी थी ब्रिटिश व्यापारी प्रथाओं को चुनौती..
मुंबई के मजदूर और स्वतंत्रता सेनानी बाबू गेनू का शहीदी बलिदान स्वदेशी आंदोलन का प्रतीक है। 12 दिसंबर को मनाया जाने वाला स्वदेशी दिवस उनके साहस और देशभक्ति को याद करता है। इस दिन का महत्व भारतीय उत्पादों के समर्थन और विदेशी वस्त्रों के विरोध में निहित है।
विंग कमांडर मोहित तिवारी का बयाना रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत
बयाना रेलवे स्टेशन पर नेवी पायलट मोहित तिवारी का भव्य स्वागत किया गया। देशभक्ति के नारों और भारी भीड़ के बीच तिवारी को उनके पैतृक निवास तक ले जाया गया, जिससे बयाना वासियों में गर्व और उत्साह का माहौल बना।
ICC ने टेस्ट बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग जारी की, जिसमें इंग्लैंड के जो रूट ने पहला स्थान बनाए रखा। भारत के तीन खिलाड़ी शामिल हैं: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत। सूची में 20 शीर्ष बल्लेबाजों के नाम और रेटिंग शामिल, जो क्रिकेट प्रेमियों के लिए अहम अपडेट है।
डूंगरपुर बार एसोसिएशन: मुकेश कुमार अहारी संयुक्त सचिव पद पर निर्विरोध निर्वाचित
डूंगरपुर बार एसोसिएशन के वर्ष 2026 की कार्यकारिणी चुनाव में संयुक्त सचिव पद पर मुकेश कुमार अहारी निर्विरोध निर्वाचित। अन्य पदों पर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष और पुस्तकालय सचिव के लिए प्रत्यक्ष मुकाबला 11 दिसम्बर को।
देशभर में बढ़ती फ्लाइट देरी और रद्दीकरण के बीच डीजीसीए के 2019 के सख्त नियम फिर चर्चा में हैं। इन नियमों के तहत उड़ान लेट, कैंसल या ओवरबुकिंग की स्थिति में यात्रियों को मुफ्त भोजन से लेकर होटल व्यवस्था और 400% तक मुआवजा दिया जाता है। जानिए कब, कितना और कैसे क्लेम करें।
आसपुर में यूरिया और डीएपी की कमी पर किसानों की चिंता, विधायक उमेश डामोर ने कृषि मंत्री से की मुलाकात
आसपुर विधानसभा क्षेत्र में यूरिया और डीएपी की कमी ने किसानों की चिंता बढ़ा दी। विधायक उमेश डामोर ने जयपुर में कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा से भेंट कर विस्तृत मांग पत्र सौंपा। मंत्री ने उर्वरक संकट समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिससे किसानों की बुवाई प्रभावित न हो।
लातूर महापालिका: ‘गेम चेंजर’ जोड़ी की नई तैयारी, राजनीतिक समीकरणों में हलचल तेज
लातूर महापालिका में पूर्व महापौर विक्रांत गोजमगुंडे और पूर्व उपमहापौर चंद्रकांत बिराजदार की जोड़ी फिर सुर्खियों में है। नागपुर में अजित पवार से मुलाकात और ‘हाथ में घड़ी’ के प्रतीकात्मक संकेत के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। दोनों नेता आगामी समय में महापालिका की सत्ता-समीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
पॉलीटेक्निक कॉलेज में परीक्षा फार्म विवाद: 2021 बैच के छात्र-छात्राओं ने जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन
डूंगरपुर पोलिटेक्निक महाविद्यालय में 2021 बैच के छात्रों के परीक्षा फार्म विवाद ने शिक्षा व्यवस्था में हलचल मचाई। समयसीमा बदलाव और फार्म अनुपलब्धता के बीच छात्र-छात्राओं ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर न्याय की मांग की।
योजना कर्मियों का जिला कलेक्ट्री पर जोरदार धरना प्रदर्शन, नियमितीकरण और न्यूनतम मजदूरी की मांग
डूंगरपुर में आंगनबाड़ी, आशा और मिड-डे-मील कर्मियों ने जिला कलेक्ट्री पर धरना प्रदर्शन किया। नियमितीकरण, न्यूनतम मजदूरी और सामाजिक सुरक्षा पेंशन की लंबित मांगों को लेकर संयुक्त मोर्चा ने सरकार को चेतावनी दी, और बजट 2026-27 में कार्रवाई की मांग की।
गौतम गंभीर ने नहीं कहा विराट को रिटायर होना चाहिए, एडिटेड वीडियो वायरल
बूम ने पाया कि गौतम गंभीर के वायरल हो रहे वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है. मूल वीडियो में रिटायरमेंट के सवाल पर वह कहते हैं कि यह बहुत ही निजी फैसला है.
सवाई माधोपुर में जिला स्तरीय एससी-एसटी स्काउट-गाइड प्रशिक्षण शिविर 8 से 12 दिसंबर तक आयोजित हुआ, जिसमें 130 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण में नियम, प्रतिज्ञा, सेवा कार्य और अनुशासन पर व्यावहारिक मार्गदर्शन दिया गया और निःशुल्क पोशाक वितरित की गई, जिससे युवा प्रतिभाओं का कौशल और टीम भावना निखरी।
कोटा विश्वविद्यालय, कोटा की अंतरमहाविद्यालयीन क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आगाज़, जिसमें महिला और पुरुष वर्ग की 40 टीमें भाग ले रही हैं। सौरभ एजुकेशन कैंपस में आयोजित इस टूर्नामेंट में लीग और नॉकआउट मुकाबलों के माध्यम से युवा क्रिकेटरों को मंच और अवसर प्रदान किए जा रहे हैं।
होमगार्ड की सतर्कता से नाकाम हुई एटीएम लूट की कोशिश, बदमाशों ने कटर से काटा था मशीन
चित्तौड़गढ़ में होमगार्ड की सतर्कता से एटीएम लूट की बड़ी कोशिश नाकाम हो गई। बदमाशों ने कटर से मशीन काटी, लेकिन सायरन की आवाज सुन मौके पर पहुंचे जवानों ने उन्हें भागने को मजबूर किया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और फरार अपराधियों की तलाश जारी है।
आमेट में मानवाधिकार दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर का भव्य आयोजन
आमेट में मानवाधिकार दिवस के अवसर पर आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में नागरिकों को उनके अधिकारों, कर्तव्यों और निःशुल्क विधिक सहायता, बाल विवाह निषेध अधिनियम, मध्यस्थता कानून व राष्ट्रीय लोक अदालत जैसी विधिक प्रक्रियाओं की जानकारी प्रदान की गई।
यूक्रेन युद्ध : बढ़ती मृतक संख्या से उपजी चिंताओं पर सुरक्षा परिषद की बैठक
यूक्रेन युद्ध पर विराम लगाने और वहां शांति स्थापना के लिए नए सिरे से शुरू किए गए कूटनीतिक प्रयासों और उनसे जगी आशाओं के बावजूद वर्ष 2025 स्थानीय लोगों के लिए बहुत घातक साबित हुआ है। राजनीतिक एवं शान्तनिर्माण मामलों के लिए संयुक्त राष्ट्र की वरिष्ठ अधिकारी कायोको गोटोह ने यूक्रेन में रूसी सैन्यबलों के हमलों में आम नागरिकों की बढ़ती संख्या के मुद्दे पर बुलाई गई सुरक्षा परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही है। सुरक्षा परिषद के 6 सदस्य देशों के अनुरोध पर मंगलवार को सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई गई है, जो कि यूक्रेन में हताहत होने वाले आम नागरिकों की बढ़ती संख्या और सर्दी के मौसम में ऊर्जा प्रतिष्ठानों पर हो रहे हमलों की पृष्ठभूमि में हो रही है। इस बैठक में संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष अधिकारी, नागरिक समाज के प्रतिनिधि, यूक्रेन और योरोपीय संघ के प्रतिनिधि सदस्य देशों को वर्तमान परिस्थितियों से अवगत कराएंगे। ALSO READ: सूडान : बाल केंद्र और अस्पताल पर घातक हमले, यूएन प्रमुख ने की निंदा यह बैठक एक ऐसे समय में हो रही है जब यूक्रेन और योरोपीय सहयोगियों द्वारा संयुक्त राज्य अमेरिका के 28 सूत्री शान्ति कार्यक्रम को समर्थन न मिल पाने से उस पर पुनर्विचार किया जा रहा है। यूक्रेन में शान्ति स्थापना के मुद्दे पर रूस की राजधानी मॉस्को और अमेरिका के फ़्लोरिडा में हुई बातचीत में कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है। राजनीतिक एवं शान्तिनिर्माण मामलों के लिए यूएन कार्यालय में योरोप व मध्य मामलों के लिए निदेशक कायोको गोटोह ने बताया कि कूटनीतिक प्रयासों के इर्दगिर्द कुछ हद तक आशावाद की भावना जगी थी, लेकिन 2025 यूक्रेन के आम लोगों के लिए बेहद घातक साबित हुआ है। हताहत होने वाले आम नागरिकों की संख्या में 2024 की तुलना में इस वर्ष जनवरी और नवम्बर महीनों के दौरान 24 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। रूसी सैन्यबलों द्वारा यूक्रेन के अनेक हिस्सों को निशाना बनाकर किए गए हमलों में आई तेज़ी इसकी वजह है। ALSO READ: यूएन महासभा में प्रस्ताव पारित, रूस से यूक्रेनी बच्चों को वापस लौटाने की मांग यूक्रेन के अनेक शहरों व क्षेत्रों में पिछले कई सप्ताह से मिसाइल व ड्रोन हमले किए जा रहे हैं, जिनमें आम नागरिक हताहत हुए हैं, रिहायशी इलाक़ों को भारी नुक़सान हुआ है, घर व इमारतें ध्वस्त हो गई हैं और महत्वपूर्ण ऊर्जा संयंत्रों को गहरी क्षति पहुंची है। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार निगरानी मिशन के अनुसार, फ़रवरी 2022 में रूसी सैन्यबलों द्वारा यूक्रेन पर पूर्ण स्तर के आक्रमण के बाद से अब तक 14,775 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें 755 बच्चे हैं। 39 हज़ार से अधिक लोग घायल हुए हैं। ये संख्या केवल सत्यापित हो चुके हताहतों को ही दर्शाती है। वास्तविक आंकड़ा इससे कहीं अधिक हो सकता है। टकराव में खतरनाक तेज़ी उन्होंने कहा कि नागरिक आबादी और बुनियादी ढांचों पर हमले अन्तरराष्ट्रीय क़ानून में निषिद्ध हैं और इस विषय में पहले भी अनेक बार यूएन अधिकारियों ने अपनी चिन्ताएं व्यक्त की हैं। निदेशक कायोको गोटोह ने कहा कि यह अस्वीकार्य है और इन्हें रोका जाना होगा, चाहे उन्हें कभी भी अंजाम दिया गया हो। ALSO READ: ग़ाज़ा : युद्ध विराम के बावजूद हिंसा जारी, महिलाएं अपने परिवारों का अंतिम सहारा उन्होंने अनेक घटनाओं का उल्लेख किया, जो कि टकराव में खतरनाक तेज़ी के चक्र की ओर एक बढ़ाए गए एक और क़दम को दर्शाती हैं। इनमें अनेक योरोपीय देशों के वायुक्षेत्र का बार-बार उल्लंघन होना, काला सागर जल क्षेत्र में जहाज़रानी और बन्दरगाह सम्बन्धी ढांचे में हुई घटनाएं और ज़ैपोरिझझिया परमाणु ऊर्जा प्लांट के इर्दगिर्द हो रहे हमले समेत अन्य मामले हैं। योरोप एवं मध्य एशिया मामलों की प्रमुख ने कहा कि इन परिस्थितियों में यूक्रेन के लोगों ने इस युद्ध के भयावह नतीजों का सामना करने में असाधारण सहनसक्षमता का परिचय दिया है। साथ ही वे एक शान्तिपूर्ण, लोकतांत्रिक और समृद्ध भविष्य को आकार देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कायोको गोटोह ने उम्मीद जताई कि संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व में कूटनीतिक प्रयासों के ज़रिए वार्ता की मेज़ पर इस युद्ध का अन्त होगा और लड़ाई के रुकने से आम लोगों के जीवन की रक्षा हो सकेगी। सहानुभूति के साथ ठोस कदम भी ज़रूरी आपात राहत मामलों के लिए संयुक्त राष्ट्र उप समन्वयक जॉयस म्सूया ने कहा कि यूक्रेन के आम लोगों के पास बेहतर परिस्थितियों की प्रतीक्षा करने का विशेषाधिकार नहीं है। युद्ध में आई तेज़ी के बाद से यह उनके लिए कड़ी सर्दी का चौथा मौसम है, जिसे वे गोलाबारी और अंधेरे में गुज़ारने के लिए मजबूर हैं। ALSO READ: ग़ाज़ा : विस्थापितों को करना पड़ रहा है अपनी 'गरिमा की मौत' का सामना उन्होंने कहा कि यूक्रेनी नागरिकों को सुरक्षा परिषद से केवल सहानुभूति भरे शब्दों की नहीं, बल्कि ठोस क़दमों की भी आवश्यकता है ताकि उन्हें पहुंच रहे नुक़सान में कमी लाई जा सके और उनकी जीवनरक्षा के लिए आवश्यक मानवीय सहायता अभियान की रक्षा की जा सके। जॉयस म्सूया ने सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों से तीन आग्रह किए : - आम नागरिकों की रक्षा के लिए युद्ध के नियमों के पालन को सुनिश्चित करना होगा। -मानवीय सहायता को ज़रूरतमन्द आबादी तक सुरक्षित ढंग से बेरोकटोक पहुंचने देना होगा। -तात्कालिक आवश्यकताओं को पूरा करने के इरादे से सहायता अभियान को धनराशि मुहैया करानी होगी। यूक्रेन में सर्दी के मौसम के दौरान 27.8 करोड़ डॉलर की सहायता अपील जारी की गई थी, जिसमें से अब तक केवल 65 फ़ीसदी धनराशि ही प्राप्त हो पाई है। इस वजह से तापन व्यवस्था के लिए सहायता, नक़दी समर्थन, मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं व संरक्षण कार्यक्रमों में कटौती करने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
चौरासी विधानसभा क्षेत्र में यूरिया की भारी किल्लत, किसान परेशान और महंगे दामों पर मजबूर
चौरासी विधानसभा क्षेत्र में यूरिया खाद की गंभीर किल्लत से किसान परेशान हैं। सरकारी सहकारी समितियों में भंडार खाली होने के कारण किसानों को गुजरात से महंगे दामों पर खाद लाना पड़ रहा है। समय पर खाद न मिलने से फसल उत्पादन पर गंभीर असर और आर्थिक नुकसान की आशंका है।
नाना भाई खांट छात्रावास में विधायक अनिल कटारा का औचक निरीक्षण, गंभीर अनियमितताएँ उजागर
सीमलवाड़ा के नाना भाई खांट छात्रावास का विधायक अनिल कटारा द्वारा औचक निरीक्षण में केवल 5 छात्र उपस्थित पाए गए। निरीक्षण में भोजन, बुनियादी सुविधाएँ और सुरक्षा व्यवस्थाओं की गंभीर अनियमितताएँ उजागर हुईं। विधायक ने जनजाति विभाग से तत्काल सुधार और जिम्मेदार कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की।
जगदीशपुर में इस्लाम नगर के बोर्ड लगे होने पर हंगामा, बोर्ड पर पोती कालिख
भोपाल। राजधानी भोपाल में एक बार नाम बदलने के लिए सियासत और उस पर हंगामा हो रहा है। दरअसल सरकार ने करीब दो साल पहले भोपाल के इस्लाम नगर का नाम बदलकर जगदीशपुर कर दिया था लेकिन अब भी वहां पर कई बोर्ड पर इस्लाम नगर लिखे होने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने विरोध जताते हुए जगदीशपुर में इ्स्लाम नगर लिखे शब्दों पर कालिख पोत दी और जगदीशपुर के बैनर लगा दिए। हिंदुत्व समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी के नेतृत्व में बड़ी हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोगों ने जमकर नारेबाजी करते हुए जिन बोर्ड पर इस्लाम नगर लिखा था उस पर कालिख पोत दी। वहीं चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि लांबाखेड़ा–जगदीशपुर मार्ग पर लगे कई संकेतक बोर्डों पर जगदीशपुर की जगह इस्लाम नगर लिखे जाने पर घटना ने स्थानीय क्षेत्र में भारी आक्रोश पैदा कर दिया। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दो साल पहले इस्लाम नगर का नाम जगदीशपुर किया था और उसका गजट नोटिफिकेशन भी जारी हुआ था लेकिन आज भी बोर्ड का नाम नहीं बदलना सरकार के आदेश का उल्लंघन है। चंद्रशेखर तिवारी ने मांग की है सभी बोर्डों को मूल नाम ‘जगदीशपुर’में तत्काल बहाल किया जाए, इसके साथ इलाके की क्षतिग्रस्त किलोमीटर मीटर बोर्ड की मरम्मत की जाए और पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।विरोध के बीच कार्यकर्ताओं ने मौके पर ही बोर्ड पर ‘जगदीशपुर पर्यटन स्थल’ का नया फ्लेक्स लगाकर अपना रोष और स्पष्ट संदेश दर्ज किया। इधर स्थानीय प्रशासन ने आश्वस्त किया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। घटना के बाद से क्षेत्र में नाम बदलने की कोशिशों को लेकर गहमागहमी बनी हुई है, और स्थानीय लोग प्रशासन से त्वरित एवं ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस्लाम नगर क्यों बना जगदीशपुर ?- भोपाल के निकट इस्लाम नगर जिसे अब जगदीशपु के नाम से जाने जाता है वहां पर 11वीं सदी के परमार कालीन मंदिर के पत्थर और मूर्तिया मिली जो परमार काल के मंदिरों के अवेशष थे। परमारों के उपरांत यह क्षेत्र गढ़ा-मण्डला जबलपुर के गोंड राजा संग्राम शाह के बावन गढ़ों में से एक था, इसलिए यहां पर एक गोंड महल भी है। गोंड प्रशासन के उपरान्त यह गढ़ अथवा किला देवड़ा राजपूतों द्वारा शासित था। सन् 1715 में दोस्त मोहम्मद खान ने जगदीशपुर पर आक्रमण किया। किन्तु उसे सफलता नहीं मिली। तब उसने षड़यंत्रपूर्वक बेस नदी के किनारे सहभोज के लिए बुलाया। जब सभी राजपूत मेहमान रात्रिभोज कर रहे थे तभी तम्बू की रस्स्यिां काट दी गयीं और सभी राजपूतों को हलाल कर दिया गया। कहते हैं कि इतना खून बहा कि नदी का पानी लाल हो गया और तभी से यह नदी हलाली के नाम से जाने जाने लगी। इस तरह धोखे से जगदीसपुर पर दोस्त मोहम्मद ने कब्जा कर लिया और उसका नाम बदलकर इस्लामनगर कर दिया। दोस्त मोहम्मद अफगनिस्तान के खैबर के तीराह का रहने वाला था। 1696 में वह उत्तरप्रदेश के जलालाबाद आ गया। वह इतना क्रोधी स्वभाव का था कि उसने छोटी बात पर हुए झगड़े में अपने को शरण देने वाले अमीर जलाल खान के दामाद को सरेआर मार डाला। वहां से भागकर वह करनाल और फिर दिल्ली चला गया। यहां मुगल सेना में भर्ती हो गया। मुगल और मराठा युद्ध के चलते वह 1703 में मालवा आ गया। यहां उसने अपने हथियार आदि विदिशा के शासक मोहम्मद फारूख के पास जमा कर दिया और थोड़़े से झगड़े के बाद उसकी भी हत्या कर दी। इसके बाद वह मंगलगढ़ में शरण पाने में सफल हो गया और वहां के महाराज-महारानी के साथ महल में रहने लगा। तभी महाराज की मृत्यु हो जाने पर दोस्त मोहम्मद ने मंगलगढ़ को भी लूट लिया और सारा खजाना लेकर बैरसिया आ गया। यहां भी अपने स्वभाव के अनुरूप यहां के सूबेदार ताज मोहम्मद से पहले तो बैरसिया लीज पर लिया और बाद में उसे भी धोखा देकर बैरसिया पर कब्जा जमा लिया। मध्यप्रदेश में जब पिछले सालों में जब तत्कालीन शिवराज सरकार में नाम बदलने का सिलसिला शुरु किया तब इस्लाम नगर का नाम बताने की मुहिम ने तेजी पकड़ी। स्थानीय भाजपा विधायक विष्णु खत्री ने खुद इस मामले में पहल कर तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने इस पूरे मुद्दें को रखा। खुद मुख्यमंत्री रहते हुए शिवराज सिंह चौहान ने इसका नाम बदल दिया था।
पुरानी रंजिश ने जन्म दिया हिंसक हमला, बाइक सवार युवक लाठी-डंडों से घायल
हिंडौन सिटी में पुरानी रंजिश ने हिंसक रूप धारण कर दिया, जहां करौली रोड पर तीन अज्ञात बदमाशों ने बाइक सवार विक्रम जाटव पर लाठी-डंडों से हमला किया। गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
'धुरंधर' के रहमान डकैत ने नहीं की शादी, आखिर क्यों 50 साल की उम्र में भी कुंआरे हैं अक्षय खन्ना?
बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना फिल्म 'धुरंधर' मे रहमान डकैत का किरदार निभाकर छा गए हैं। उनकी हर तरफ चर्चा हो रही है। फिल्म में अक्षय के आगे रणवीर सिंह का किरदार भी फीका पड़ गया। अक्षय ने फिल्म में एक्टिंग के अलावा बलोग गाने पर किए डांस से भी सबको दीवाना बना दिया। 'धुरंधर' में सौम्या टंडन ने अक्षय खन्ना की पत्नी का किरदार निभाया है। लेकिन रियल लाइफ में अक्षय खन्ना 50 साल की उम्र में भी कुंआरे हैं। अक्षय खन्ना ने शादी क्यों नहीं कि इसका जवाब किसी को आज तक नहीं मिला है। अक्षय खन्ना ने हिन्दी सिनेमा में फिल्म 'हिमालय पुत्र' से डेब्यू किया था। अक्षय खन्ना ने भले ही अब तक शादी नहीं की हो, लेकिन उनका नाम 2-3 एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है। इतना ही नहीं रणधीर कपूर अपनी बेटी करिश्मा कपूर की शादी अक्षय खन्ना के साथ करना चाहते थे। हालांकि करिश्मा की मां ने इस रिश्ते के लिए मना कर दिया। खबरों के अनुसार रणधीर कपूर बेटी करिश्मा कपूर की शादी अक्षय खन्ना से कराना चाहते थे। उन्होंने विनोद खन्ना के पास रिश्ता भी भेजा लेकिन करिश्मा की मां बबीता कपूर ने इस रिश्ते को कामयाब नहीं होने दिया। बताया जाता है कि उन दिनों करिश्मा अपने करियर के उफान पर थीं और बबीता नहीं चाहती थी कि करिश्मा इस समय शादी हो इसलिए ये बात वहीं रुक गई। अक्षय खन्ना ने एक बार अपनी शादी को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा था, मुझे बच्चे पसंद नहीं हैं इसलिए मैंने आज तक शादी नहीं की और मैं कभी शादी नहीं करना चाहता हूं। मुझे अकेले रहना अच्छा लगता है। मैं कुछ समय के लिए किसी रिश्ते में रह सकता हूं लेकिन लंबे समय तक उस रिश्ते को चला नहीं सकता।
वायु प्रदूषण से 2022 में 17 लाख मौतें? राज्यसभा में TMC सांसद ने पूछा सवाल
राज्यसभा में TMC सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने 2022 में वायु प्रदूषण से 17 लाख मौतों और GDP में 9.5% नुकसान के सवाल उठाए। केंद्रीय मंत्री प्रताप राव जाधव ने स्पष्ट किया कि सीधे आंकड़े नहीं हैं, लेकिन NPCCHH, PMUY और स्वच्छ भारत मिशन जैसी योजनाओं के जरिए सरकार प्रदूषण के असर को कम करने के लिए काम कर रही है।
नंदुरबार के दोंडाईचा में हुई नाशिक विभागीय शालेय टेनिकोइट स्पर्धा में कमला नेहरू कन्या विद्यालय की 14 वर्ष 이하 आयु वर्ग की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर विभागीय विजेतेपद हासिल किया। जळगांव ग्रामीण संघ को हराकर टीम ने फाइनल जीता और अब वाशिम में होने वाली राज्यस्तरीय स्पर्धा में नाशिक विभाग का प्रतिनिधित्व करेगी।
स्वदेशी आंदोलन की अमर गाथा: जानें स्वतंत्रता संग्राम में बाबू गेनू की प्रेरक कहानी
स्वदेशी आंदोलन की स्मृति में 12 दिसंबर को मनाया जाता है स्वदेशी दिवस। बाबू जेन्तु सायड की 1930 में विदेशी वस्त्रों के विरोध में शहादत ने इस दिन को विशेष बनाया। यह दिवस राष्ट्रीय चेतना, आर्थिक स्वावलंबन और देशभक्ति की प्रेरणा देता है।
आमेट बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह चुण्डावत के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने कुम्भलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ से भेंट की। विधायक ने बार विकास कार्यों के लिए 5 लाख रुपये का अनुदान देने और आमेट न्यायालय को एसीजेएम न्यायालय में क्रमोन्नत करने का आश्वासन दिया।
IPL 2026 में 350 खिलाड़ियों की लग सकती है बोली, इन 2 फ्रैंचाइजियों के पास कुबेर का खजाना
इंडियन प्रीमियर लीग की 16 दिसंबर को अबुधाबी में होने वाली नीलामी में कुल 350 क्रिकेटरों की बोली लगेगी जिनमें 240 भारतीय और 110 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। हाल ही में वनडे में संन्यास से वापसी करने वाले दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक का नाम भी अंतिम सूची में शामिल किया गया है। उनका आधार मूल्य एक करोड़ रुपये है। इस सूची में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी शामिल हैं, जिनका आधार मूल्य दो करोड़ रुपये है। स्मिथ आखिरी बार 2021 में आईपीएल में खेले थे। आईपीएल की एक विज्ञप्ति के अनुसार खिलाड़ियों की नीलामी के लिए कुल 1390 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया था। इसे बाद में घटाकर 1005 पर दिया गया था। इन खिलाड़ियों में से ही अंतिम 350 खिलाड़ियों की सूची तैयार की गई है। आईपीएल की 10 फ्रेंचाइजी टीमें इन 350 खिलाड़ियों में से ही बाकी बचे 77 स्थान को भरेंगे। नीलामी में खिलाड़ियों के पहले सेट में भारत और मुंबई के बल्लेबाज पृथ्वी साव और सरफराज खान शामिल हैं। इन दोनों ने अपना आधार मूल्य 75 लाख रुपये रखा है। आईपीएल द्वारा साझा की गई सूची में दो आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरन ग्रीन और जेक फ्रेजर मैकगर्क के अलावा न्यूजीलैंड और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे और दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर भी शामिल हैं। इनमें से प्रत्येक का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये है।कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) द्वारा रिलीज किए गए ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने अपना आधार मूल्य दो करोड़ रुपये रखा है। तीन बार की विजेता कोलकाता नाईट राइडर्स 64.3 करोड़ रुपये की सबसे अधिक धनराशि के साथ नीलामी में उतरेगी। उसके बाद पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का नंबर आता है जिसके पास 43.4 करोड़ रुपये की धनराशि बची है। एक बार आईपीएल खिताब जीत चुकी सनराइजर्स हैदराबाद 25.5 करोड़ रुपये के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर है।
नंदुरबार में बढ़ती सर्दी का असर: प्राथमिक विद्यालयों का समय सुबह 9 बजे के बाद करने की मांग तेज
नंदुरबार में बढ़ती ठंड को देखते हुए प्राथमिक स्कूलों का समय सुबह 9 बजे के बाद करने की मांग तेज हो गई है। इस्माईल दगू जनसेवा फाउंडेशन ने जिल्हाधिकारी को निवेदन देकर पहली से चौथी तक के छात्रों के लिए मौजूदा सात बजे की शाला का समय बदलने की अपील की है। प्रशासन के निर्णय का इंतजार जारी है।

10 C
