SENSEX
NIFTY
GOLD
USD/INR

Weather

20    C

Aaj Ka Rashifal: इन 5 राशियों के लिए लाभदायी रहेगा आज का दिन, पढ़ें 02 मई 2025 का राशिफल

मेष राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'जपें ॐ अं अंगारकाय नम:।' बड़ा काम करने का मन बनेगा। कारोबार में लाभ होगा। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड आदि मनोनुकूल लाभ देंगे। भाइयों का सहयोग मिलेगा। आत्मसम्मान बना रहेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। लाभ होगा। उत्साहवर्द्धक सूचना मिलेगी। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। फालतू खर्च होगा। ALSO READ: Weekly Horoscope: मई का नया सप्ताह किन राशियों के लिए रहेगा शुभ, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल वृषभ राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'जपें ॐ शुं शुक्राय नम:।' यात्रा लाभदायक रहेगी। भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। कारोबार में वृद्धि होगी। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। समय अनुकूल है, लाभ लें। प्रमाद न करें। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। प्रसन्नता रहेगी। चोट व रोग से बाधा संभव है। झंझटों में न पड़ें। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। मिथुन राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'जपें ॐ चं चन्द्रमसे नम:।' किसी व्यक्ति के उकसाने में न आएं। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। आय बनी रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। विवाद को बढ़ावा न दें। फालतू खर्च पर नियंत्रण रखें। कुसंगति से बचें। घर-परिवार की चिंता रहेगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। कर्क राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'जपें ॐ कें केतवे नम:।' व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। निवेशादि मनोनुकूल लाभ देंगे। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। व्यापार में लाभ बढ़ेगा। किसी मांगलिक कार्य में भाग लेने का अवसर मिल सकता है। पारिवारिक सहयोग मिलेगा। घर-बाहर सुख-शांति बनी रहेगी। डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है, प्रयास करें। सिंह राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'जपें ॐ ह्रीं सूर्याय नम:।' सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। मित्रों का सहयोग कर पाएंगे। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में कार्यभार तथा अधिकार दोनों बढ़ सकते हैं। बाहर जाने की योजना बनेगी। शत्रुओं का पराभव होगी। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। योजना फलीभूत होगी। कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है। कन्या राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'जपें ॐ बुं बुधाय नम:।' धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने का अवसर मिल सकता है। सत्संग का लाभ मिलेगा। जल्दबाजी न करें। व्यवसाय ठीक चलेगा। कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति मनोनुकूल रहेगी। कारोबार में वृद्धि के योग हैं। धन प्राप्ति सुगम होगी। नौकरी में चैन रहेगा। लंबे समय से रुके कार्यों में गति आएगी। तुला राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'जपें ॐ सों सोमाय नम:।' बनते कामों में बाधा उत्पन्न होगी। मेहनत अधिक और लाभ कम रहेगा। नौकरी में कार्यभार रहेगा। घर में तनाव रह सकता है। दूसरे लोग आपसे अधिक अपेक्षा करेंगे। बुरी खबर मिल सकती है, धैर्य रखें। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। काम करने की इच्छा नहीं होगी। विवाद से क्लेश संभव है। ALSO READ: गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुले, चारधाम यात्रा शुरू वृश्चिक राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'जपें ॐ अं अंगारकाय नम:।' घर-बाहर सभी ओर से सहयोग प्राप्त होगा। प्रसन्नता रहेगी। कारोबार ठीक चलेगा। महत्वपूर्ण निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। उत्साह की अधिकता तथा व्यस्तता रहेगी। राजकीय बाधा दूर होगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। भाग्य अनुकूल है, लाभ लें। धनु राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'जपें ॐ बृं बृहस्पतये नम:।' नौकरी में मातहतों का सहयोग कम मिलेगा। कार्य की अधिकता रहेगी। जल्दबाजी न करें। बेकार बातों की तरफ ध्यान न दें। दौड़धूप अधिक होगी। विवाद को बढ़ावा न दें। किसी व्यक्ति के व्यवहार से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है। दु:खद समाचार मिल सकता है। मकर राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'जपें ॐ शं शनैश्चराय नम:।' स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। रचनात्मक कार्य पूर्ण व सफल रहेंगे। पार्टी व पिकनिक का आयोजन होगा। आय में वृद्धि होगी। परीक्षा व साक्षात्कार में सफलता प्राप्त होगी। व्यस्तता रहेगी। घर-बाहर सभी ओर से सफलता तथा प्रसन्नता प्राप्त होगा। कुंभ राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'जपें ॐ चं चन्द्रमसे नम:।' नौकरी में प्रशंसा मिलेगी। रोजगार मिलेगा। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। स्थायी संपत्ति में वृद्धि हो सकती है। प्रॉपर्टी के कामकाज बड़ा लाभ दे सकते हैं। निवेश शुभ रहेगा। पार्टनरों से मतभेद दूर होंगे। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है। लापरवाही न करें। मीन राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'जपें ॐ बृं बृहस्पतये नम:।' सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। मित्रों का सहयोग कर पाएंगे। बड़ा काम करने का मन बनेगा। किसी प्रभावशाली व्यक्ति से परिचय होगा। पारिवारिक सहयोग मिलेगा। आय में वृद्धि होगी। भाग्य अनुकूल रहेगा। मेहनत का फल पूरा-पूरा मिलेगा। यात्रा लाभदायक रहेगी। रुके कार्य पूरे होंगे। प्रसन्नता रहेगी। ALSO READ: Weekly Calendar 2025: नए सप्ताह के सर्वश्रेष्ठ शुभ मुहूर्त, जानें साप्ताहिक पंचांग में

वेब दुनिया 2 May 2025 7:05 am

'पंडित मर्द भाग जाएं, उनकी औरतें रहें':कार में गैंगरेप फिर आरा मशीन से जिंदा काट दिया; कश्मीर से कैसे खदेड़े गए कश्मीरी पंडित

तारीख- 25 जून 1990जगह- बांदीपोरा, कश्मीर28 साल की शादीशुदा महिला गिरिजा टिक्कू एक सरकारी स्कूल में लैब असिस्टेंट थीं। घाटी में हालात बिगड़ने पर वो और उनका परिवार जम्मू पलायन कर चुका था। घर में पैसों की सख्त जरूरत थी, इसलिए एक दिन वो अपनी सैलरी लेने लौटीं। बांदीपोरा में गिरिजा अपनी पहचान के एक मुस्लिम परिवार के घर में ठहरी हुई थीं। अचानक उस घर में कुछ हथियारबंद लोग घुस आए। उन्होंने गिरिजा की आंख पर पट्टी बांधी और उसे कार में बिठा ले गए। सभी ने उनका सामूहिक बलात्कार किया। बदहवास गिरिजा उनमें से एक शख्स की आवाज पहचान गईं और उसे नाम से पुकारा। पहचान उजागर होने के डर से बलात्कारियों ने गिरिजा को कार से निकाला और पास की आरा मशीन में ले गए। आरी से गिरिजा के दो टुकड़े कर दिए और शव वहीं फेक दिया। पोस्टमॉर्टम में पता चला कि काटे जाते वक्त गिरिजा की सांसें चल रही थीं। 1990 के दशक का कश्मीर ऐसे ही खूनी किस्सों से सना हुआ था। ‘मैं कश्मीर हूं’ सीरीज के चौथे एपिसोड में आज घाटी में आतंकवाद बढ़ने और उसके सबसे बड़े शिकार कश्मीरी पंडितों की कहानी… सितंबर 1982 में कश्मीर के सबसे बड़े नेता शेख अब्दुल्ला का निधन हो गया। उसके बाद हुए जम्मू-कश्मीर के चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने बहुमत हासिल किया और शेख के बेटे फारूक अब्दुल्ला CM बने, लेकिन 1984 में एक बड़ा खेल हुआ। उस वक्त के राज्यपाल जगमोहन मल्होत्रा ने अपनी किताब 'माय फ्रोजन टर्बुलेंस इन कश्मीर' में लिखते हैं, ‘1 जुलाई 1984 की देर शाम फारूक के बहनोई गुलाम मोहम्मद शाह ने 12 विधायकों के साथ फारूक की सरकार से समर्थन वापस ले लिया। वो कांग्रेस (आई) के साथ मिलकर सरकार बनाना चाहते थे।’ अगली सुबह राज्यपाल ने फारूक की सरकार बर्खास्त कर दी। 2 जुलाई की शाम ही कांग्रेस और अन्य के समर्थन से गुलाम मोहम्मद शाह ने जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। अगले ढाई साल जम्मू-कश्मीर में सबसे भ्रष्ट सरकार का दौर रहा। शाह को कश्मीरी जनता का तीखा विरोध झेलना पड़ा। 7 मार्च 1986 को जीएम शाह की सरकार बर्खास्त कर दी गई। मार्च 1987 में जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव हुए। इसमें राजीव गांधी की कांग्रेस और फारूक अब्दुल्ला की नेशनल कॉन्फ्रेंस ने गठबंधन किया। दूसरी तरफ गिलानी की जमात-ए-इस्लामी जैसी एक दर्जन कट्टरपंथी पार्टियों ने मिलकर यूनाइटेड मुस्लिम फ्रंट यानी MUF बनाया। इस चुनाव में धांधली की हर सीमा पार हो गई। लेखक और राजनीतिक विश्लेषक सुमंत्र बोस अपनी किताब 'कश्मीर: रूट्स ऑफ कॉन्फ्लिक्ट, पाथ टु पीस' में लिखते हैं कि वोटरों को उनके घर भेज दिया गया था। बूथ कैप्चरिंग की गई। सारे मतपत्रों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस की मुहर लगा दी गई। इसमें सरकार और उनकी पूरी मशीनरी काम कर रही थी। नतीजों में भी हेरा-फेरी हुई। लेखक अशोक कुमार पांडेय अपनी किताब ‘कश्मीरनामा’ में इसकी एक बानगी देते हैं। श्रीनगर की आमिर कदल सीट से मुस्लिम यूनाइटेड फ्रंट के यूसुफ शाह उम्मीदवार थे। उसके पोलिंग एजेंट का नाम यासीन मलिक था। बेमिना डिग्री कॉलेज में मतगणना शुरू हुई। रुझानों में यूसुफ बड़े अंतर से जीत रहा था। उसके प्रतिद्वंदी नेशनल कॉन्फ्रेंस के मोइउद्दीन शाह निराश होकर घर चले गए। थोड़ी देर बाद शाह को मतगणना अधिकारी ने घर से बुलाया और विजयी घोषित कर दिया। ऐसा कई जगह हुआ। लोग सड़क पर उतर आए। इसके बाद सरकार ने मोहम्मद यूसुफ शाह और उसके चुनाव प्रबंधक यासीन मलिक को गिरफ्तार कर लिया। इन चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को जीत हासिल हुई। मोहम्मद यूसुफ शाह दो चुनाव हार चुका था। तीसरी बार धांधली करके जीता चुनाव हरवा दिया गया। 20 महीने बाद जेल से छूटने के बाद यूसुफ शाह ने राजनीति छोड़ दी और सीमा पार पाकिस्तान चला गया। यही यूसुफ शाह आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर बना। उसके पोलिंग एजेंट रहे यासीन मलिक ने जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट नाम का आतंकी संगठन बनाया। कश्मीर एक्सपर्ट क्रिस्टोफर स्नेडेन अपनी किताब 'अंडरस्टैंड कश्मीर एंड कश्मीरी' में लिखते हैं कि इस चुनाव के बाद सिर्फ यूसुफ शाह ही नहीं, तमाम निराश युवा कश्मीरी मुसलमान बॉर्डर पार करके PoK चले गए। वहां पाकिस्तानी सेना और ISI ने उन्हें हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी। जब वे लौटे तो उनके हाथ में आधुनिक हथियार थे। सपोर्ट करने के लिए पैसा था। पाकिस्तान ने ये सब इसलिए किया था कि वो इन आतंकियों के भरोसे भारत के खिलाफ लड़ सके। इन चुनावों में पर्यवेक्षक रहे जी.एन. गौहर के मुताबिक- अगर आमिर कदल और हब्बा कदल सीटों पर चुनाव में धांधली नहीं होती, तो शायद कश्मीर में हथियारबंद संघर्ष को कुछ सालों तक टाला जा सकता था। लेखक अशोक कुमार पांडेय अपनी किताब 'कश्मीर और कश्मीरी पंडित' में लिखते हैं कि ‘हत्याओं का जो सिलसिला उस दौर में शुरू हुआ, भारत और कश्मीर के अपरिपक्व राजनीतिक नेतृत्व के चलते वो एक ऐसे हिंसक चक्रव्यूह में फंसता चला गया, जिससे बाहर निकलना आज तक मुमकिन नहीं हुआ और इसकी कीमत सबको चुकानी पड़ी- बंदूक उठाए लोगों को, बेगुनाह पंडितों और बेगुनाह मुसलमानों को भी।' 1989 वो साल था जिसमें कश्मीर में आतंकवाद हिंसक होना शुरू हुआ। पाकिस्तान से आतंकी ट्रेनिंग लेकर आने वाले युवा कश्मीरी किसी भी कीमत पर पंडितों को घाटी से निकालना चाहते थे। 23 जून 1989 को श्रीनगर में परचे बांटे गए। ये परचे 'हज्ब-ए-इस्लामी' नाम के संगठन ने बांटे थे। परचों में मुस्लिम महिलाओं के लिए लिखा था कि इस्लामिक नियमों को मानना शुरू कर दो, बुर्का पहनो। कश्मीरी पंडित महिलाओं से कहा गया कि वो माथे पर तिलक जरूर लगाएं, ताकि उन्हें आसानी से पहचाना जा सके। जो ये बात नहीं मानेगा उसे खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए। इस दौरान हुई एक घटना ने आतंकियों के हौसले और बुलंद कर दिए। वीपी सिंह को प्रधानमंत्री बने अभी 6 दिन हुए थे। उन्होंने अपनी सरकार में पहली बार एक मुस्लिम नेता मुफ्ती मोहम्मद सईद को गृहमंत्री बनाया था। 8 दिसंबर को दोपहर 3:45 बजे राजधानी दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में मुफ्ती अपने कार्यकाल की पहली बैठक कर रहे थे। ठीक इसी वक्त दिल्ली से करीब 800 किलोमीटर दूर श्रीनगर में उनकी बेटी रूबैया सईद अपनी ड्यूटी के बाद हॉस्पिटल से घर जाने के लिए निकलीं। रूबैया MBBS करने के बाद इस हॉस्पिटल में इंटर्नशिप कर रही थीं। हॉस्पिटल से निकलकर रूबैया JFK 677 नंबर वाली एक ट्रांजिट वैन में सवार हुईं। ये वैन लाल चौक से श्रीनगर के बाहरी इलाके नौगाम की तरफ जा रही थी। रूबैया जैसे ही चानपूरा चौक के पास पहुंचीं, वैन में सवार तीन अन्य लोगों ने गनपॉइंट पर वैन को रोक लिया। उन लोगों ने रूबैया सईद को वैन से नीचे उतारकर सड़क के दूसरी तरफ खड़ी नीले रंग की मारुति कार में बैठा लिया। उसके बाद वह मारुति कार कहां गई, किसी को नहीं पता। 2 घंटे बाद यानी शाम करीब 6 बजे JKLF के जावेद मीर ने एक लोकल अखबार को फोन करके जानकारी दी कि हमने भारत के गृहमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रूबैया सईद का अपहरण कर लिया है। JKLF की तरफ से रूबैया को छोड़ने के बदले 20 आतंकियों को छोड़ने की मांग की गई। 13 दिसंबर की दोपहर, यानी 5 दिन तक सरकार और अपहरणकर्ताओं के बीच बातचीत चलती रही। आखिरकार सरकार ने 5 आतंकियों को रिहा कर दिया। बदले में कुछ ही घंटे बाद लगभग 7.30 बजे रूबैया को सोनवर में मध्यस्थ जस्टिस मोतीलाल भट्ट के घर सुरक्षित पहुंचा दिया गया। कश्मीरी पंडितों के खिलाफ नफरत 1989 के आखिर में और जहरीली हो गई थी। उन्हें लाउडस्पीकर पर चेतावनी देकर कश्मीर छोड़ने के लिए कहा जाता था। अशोक कुमार पांडे अपनी किताब 'कश्मीर और कश्मीरी पंडित' में लिखते हैं कि उस समय कश्मीरी पंडितों और अखबारों में घर छोड़ने की जो धमकियां दी गई थीं वो हिजबुल मुजाहिदीन के लेटर पैड पर दी गई थीं। JKLF और हिजबुल हिंसा की अगुआई कर रहे थे। उनके साथ करीब दो दर्जन छोटे-मझोले इस्लामिक संगठन पंडितों की जान के दुश्मन बने हुए थे। हथियारबंद लोगों ने कैसे कश्मीरी पंडितों को घाटी छोड़ने पर मजबूर किया। निर्मम हत्याओं की कुछ बानगी… 1. पंडित मर्द भाग जाएं, उनकी औरतें रहेंवरिष्ठ पत्रकार और कश्मीर की त्रासदी झेलने वाले राहुल पंडिता अपनी किताब 'अवर मून हैज ब्लड क्लॉट' में लिखते हैं कि 19 जनवरी 1990 की रात मैं सो रहा था। मस्जिद के लाउडस्पीकर से लगातार सीटी बजने की आवाज आ रही थी। मेरे मामा का परिवार हमारे घर आ चुका था। मामा और पिताजी कुछ बात कर रहे थे। तभी बाहर जोर से आवाज आई 'नारा ए तकबीर, अल्लाह हू अकबर'। मैंने ये नारा कुछ दिन पहले दूरदर्शन पर आए धारावाहिक 'तमस' में सुना था। फिर आवाज आई, हम क्या चाहते...आजादी, ए जालिमो, ए काफिरो, कश्मीर हमारा छोड़ दो। फिर कुछ देर में नारेबाजी थम गई। जब मेरी मां ने इसे सुना तो वो कांपने लगीं। उन्होंने कहा कि भीड़ चाहती है कि कश्मीर को पाकिस्तान में बदल दिया जाए। उसमें पंडित मर्द न हों, लेकिन उनकी औरतें हों। मां रसोई की ओर भागीं और लंबा चाकू ले आईं। उन्होंने कॉलेज जाने वाली मेरी बहन की तरफ देखकर कहा अगर वे (आतंकी) आए तो मैं इसे मार दूंगी। इसके बाद अपनी जान ले लूंगी। 2. मस्जिद की लिस्ट में नाम आया, अगली सुबह हत्यामार्च 1990। श्रीनगर के छोटा बाजार इलाके में 26 साल के बाल कृष्ण उर्फ बीके गंजू को चेतावनी दी जा चुकी थी कि वे कश्मीर छोड़ दें। उनके पड़ोसी ने बताया कि मस्जिद की लिस्ट में उनका नाम सबसे ऊपर था। अगले ही दिन गंजू और उसकी पत्नी ने श्रीनगर छोड़ने का फैसला किया। वो निकल ही रहे थे कि दरवाजे के बाहर से ही जोर से किसी ने कहा ‘गंजू साहब किधर है? उससे जरूरी काम है।’ पत्नी ने भीतर से कहा कि वो काम पर गए हैं। तब बाहर से आवाज आई अरे इतनी सुबह कैसे जा सकते हैं? मोहतरमा आप परेशानी समझिए हमें गंजू साहब से जरूरी काम है। दरवाजा नहीं खुला तो अजनबी खिड़की तोड़कर कर अंदर आने लगे। गंजू छत पर रखे चावल के ड्रम में छिप गए। आतंकियों ने पूरे घर में गंजू को खोजा। आहट मिलते ही उन्होंने गोली चला दी। बदहवास गंजू की पत्नी वहां पहुंची तो चावल से सनी खून की धार बह रही थी। 3. बाप-बेटों को मारकर लटका दिया, चमड़ी तक उधेड़ दीजम्मू-कश्मीर के दो बार राज्यपाल रहे जगमोहन अपनी किताब 'माय फ्रोजन टर्बुलेंस इन कश्मीर' में सर्वानंद कौल 'प्रेमी के बारे में लिखते हैं। सरकारी स्कूल के प्राध्यापक रहे सर्वानंद कौल केवल टीचर ही नहीं, वे कवि और लेखक भी थे। वे अनंतनाग जिले के शालि गांव में परिवार सहित रह रहे थे। दशतगर्दों की धमकी से पंडित भाग रहे थे, लेकिन प्रेमी ने तय किया वो कहीं नहीं जाएंगे। 30 अप्रैल 1990 को एक दिन तीन हथियारबंद लोगों ने दस्तक दी। परिवार के सभी लोगों को एक कमरे में इकट्‌ठा किया। प्रेमी को साथ ले जाने लगे तो कुछ मुस्लिम पड़ोसियों ने विरोध किया। बंदूक की नोंक के आगे उनका विरोध नहीं चला। प्रेमी के साथ उनका बेटा भी चल दिया। दो दिन हो गए थे। न प्रेमी लौटे ने उनका बेटा। दोनों की लाश एक जगह लटकी हुई मिलीं। लाशें देखकर पता चल रहा था कि दोनों के हाथ-पैर तोड़ दिए गए थे। बाल नोंचे गए थे। शरीर की चमड़ी जगह-जगह से उधेड़ दी गई थी। शरीर में जगह-जगह जलाने के निशान थे। ****'मैं कश्मीर हूं' सीरीज के पांचवे और आखिरी एपिसोड में कल यानी 3 मई को पढ़िए- वाजपेयी लाहौर में थे और पाक सेना कारगिल में और मोदी सरकार में कितना बदला कश्मीर... **** 'मैं कश्मीर हूं' सीरीज के अन्य एपिसोड एपिसोड-1: कश्मीर का पहला मुस्लिम शासक पहले बौद्ध था:हिंदू राजा को मारकर राजकुमारी से शादी की; घाटी में कैसे फैला इस्लाम एपिसोड-2: औरंगजेब को कश्मीरी औरतों के कपड़ों से दिक्कत थी:राजा गुलाब सिंह ने ₹75 लाख में खरीदा कश्मीर, रूस तक फैली थी रियासत एपिसोड-3: जिन्ना को कश्मीर आने से रोका, फिर हुआ नरसंहार:लाहौर तक पहुंची भारतीय सेना, क्या नेहरू की गलती से बना PoK; क्या इतिहास दोहराना अब संभव

दैनिक भास्कर 2 May 2025 6:33 am

आज का एक्सप्लेनर:क्या ट्रिगर दबाते ही अमेरिका फौरन कब्जे में ले लेगा पाकिस्तानी परमाणु हथियार, फिर चर्चा में क्यों आया ओबामा का इमरजेंसी प्लान

हमारी शाहीन, गोरी और गजनवी जैसी 130 मिसाइलें भारत की तरफ निशाना साधे हुए हैं। किसी को नहीं पता कि हमने अपने न्यूक्लियर वेपन देशभर में कहां-कहां तैनात किए हैं। पाकिस्तान के रेलमंत्री हनीफ अब्बासी सबसे विनाशकारी हथियार की धमकी ऐसे दे रहे, मानो दिवाली के पटाखे हों। अमेरिका भी इसके खतरे समझता है। इसलिए कहा जाता है कि उसने पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को कब्जे में लेने का एक ‘कंटिन्जेंसी प्लान’ बना रखा है। क्या सच में अमेरिका का ऐसा कोई प्लान है, ये किन हालातों में एक्टिवेट होगा और क्या अलग-अलग लोकेशन पर छिपाकर रखे गए 100 से ज्यादा परमाणु हथियारों को कब्जे में लेना संभव है; जानेंगे आज के एक्सप्लेनर में… सवाल-1: पाकिस्तान फौरन न्यूक्लियर अटैक की धमकी क्यों देने लगता है? जवाब: भारत और पाकिस्तान दोनों ने 1998 में परमाणु परीक्षण किए। 2003 में भारत ने न्यूक्लियर अटैक के लिए 'No First Use' की पॉलिसी अपनाई। यानी भारत पहला वार नहीं करेगा। इसलिए भारत की लीडरशिप कभी परमाणु हमले की धमकी नहीं देती। दूसरी तरफ पाकिस्तान का कोई न्यूक्लियर डॉक्ट्रिन नहीं है। वो मौका आने पर पहले भी न्यूक्लियर अटैक कर सकता है। इसलिए अपने परमाणु हथियारों को हाई-अलर्ट पर रखता है। अमेरिकी थिंकटैंक सेंटर फॉर स्ट्रैटजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज की रिसर्च एसोसिएट दीया अष्टकला के मुताबिक पाकिस्तान का न्यूक्लियर प्रोग्राम पूरी तरह से अपनी सैन्य कमजोरियों को छिपाने और भारत से मुकाबला करने के लिए है। पाकिस्तान को लगता है कि अगर पारंपरिक युद्ध हुआ, तो वह हार सकता है। इसलिए परमाणु धमकी से डराने की कोशिश करता है। सवाल-2: क्या अमेरिका ने पाकिस्तान के परमाणु हथियारों पर कब्जे का कोई कंटिन्जेंसी प्लान बनाया है? जवाब: न्यूक्लियर हथियारों के बारे में एक शब्द प्रचलित है - लूज न्यूक्स। यानी ऐसे परमाणु हथियार जिनके गलत हाथों में पड़ने का खतरा है। अमेरिका को डर है कि पाकिस्तान में अगर कट्टरपंथी ताकतें सत्ता या फौज पर काबिज हो जाती हैं, या अगर आतंकी संगठनों को इन हथियारों तक पहुंच मिल जाए, तो दुनिया के लिए बड़ा खतरा पैदा हो सकता है। 11 अप्रैल 2010 को तब के अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने साउथ अफ्रीका के प्रेसिडेंट जैकब जुमा को लिखा, अल-कायदा जैसे संगठन परमाणु हथियार हासिल करने की कोशिश में हैं और उन्हें इनको इस्तेमाल करते हुए कोई अफसोस नहीं होगा। अमेरिका की यही सबसे बड़ी चिंता है। अमेरिका के गवर्नमेंट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (GTI) की वेबसाइट पर छपे आर्टिकल के मुताबिक, ‘2 मई 2011 को लादेन के मारे जाने के बाद पाकिस्तान के तब के आर्मी चीफ जनरल अशफाक कयानी ने परमाणु हथियारों की सिक्योरिटी के इंचार्ज लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) खालिद किदवई को फोन किया। कयानी को चिंता थी कि अमेरिका पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को हथियाने की कोशिश कर सकता है।’ 2011 में ही अमेरिकी चैनल NBC न्यूज ने कई अमेरिकी ऑफिसर्स से बातचीत के आधार पर दावा किया कि अमेरिका ने पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को छीनने का इमरजेंसी प्लान बनाया है। 9/11 हमले के पहले से ही पाकिस्तान के न्यूक्लियर वेपंस की सुरक्षा सुनिश्चित करना अमेरिका की टॉप प्रायोरिटी है। अमेरिका के काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट के डिप्टी डायरेक्टर रहे रोजर क्रेसी ने NBC न्यूज से कहा था कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को लेकर अमेरिकी का प्लान तैयार है। 2005 में भी अमेरिका के तब के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर कोंडोलीजा राइस ने कहा था कि इस्लामी तख्तापलट की स्थिति में पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की समस्या से निपटने के लिए हम तैयार हैं। WikiLeaks और कुछ अमेरिकी डिफेंस जर्नल्स ने रिपोर्ट किया है कि अमेरिका और पाकिस्तान के बीच पर्दे के पीछे डिस्कशन होता रहा है कि अमेरिका क्या करेगा अगर हथियार खतरे में दिखें। अमेरिका की खुफिया एजेंसी CIA और स्पेशल फोर्सेस ने कथित तौर पर एक कोवर्ट प्लान तैयार किया है, जिसमें… सवाल-3: अमेरिका इस प्लान को किन हालातों में एक्टिवेट करेगा? जवाब: NBC न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक इन चार सिनेरियो में अमेरिका पाकिस्तानी परमाणु हथियार कब्जा करने का प्लान एक्टिवेट कर सकता है… सिनेरियो-1: आतंकी पाकिस्तान के न्यूक्लियर हथियारों पर कंट्रोल कर लें सिनेरियो-2: इस्लामी कट्टरपंथियों का सरकार या सेना पर कंट्रोल हो जाए सिनेरियो-3: पाकिस्तान में अंदरूनी अराजकता फैल जाए सिनेरियो-4: भारत के खिलाफ इस्तेमाल करने की तैयारी हो सवाल-4: अमेरिका इस प्लान को कैसे अंजाम देगा? जवाब: GTI के मुताबिक, पाकिस्तान के न्यूक्लियर वेपंस को कब्जाने के दो मुख्य प्लान हैं, जो अलग-अलग स्थितियों में काम करेंगे… 1. अगर कोई एक परमाणु हथियार गायब हो जाए 2. पाकिस्तान में मौजूद सभी परमाणु हथियारों पर खतरा सवाल-5: क्या 170 परमाणु हथियारों पर अमेरिका का कब्जा करना इतना आसान है? जवाब: ओसामा की हत्या के बाद पाकिस्तान ने अपने न्यूक्लियर वेपंस की सिक्योरिटी बढ़ा दी थी। GTI के मुताबिक, जनरल कयानी चिंतित थे कि अमेरिका के पास पाकिस्तान के एक से ज्यादा साइट्स पर रखे न्यूक्लियर वेपंस पर रेड करने की क्षमता है। इस पर किदवई ने कयानी से वादा किया कि वह न्यूक्लियर साइट्स पर अमेरिकी और भारतीय जासूसी को घुसने से रोकेंगे। कयानी से किदवई ने ये भी कहा कि हमारा न्यूक्लियर प्रोग्राम पूरे देश में फैला हुआ है। इसलिए अमेरिका को पूरे देश पर बड़े पैमाने पर हमला करना होगा। इसके बाद किदवई ने परमाणु हथियारों को तितर-बितर करने का आदेश दिया था। SPD, तब से परमाणु हथियारों को 15 या उससे ज्यादा न्यूक्लियर फैसिलिटीज के बीच शिफ्ट करता रहता है। परमाणु हथियारों को मेंटेनेंस के लिए ले जाते समय जासूसों और सैटेलाइट्स की नजर से बचाने के लिए कभी हेलीकॉप्टर से तो कभी बुलेटप्रूफ गाड़ियों के बजाय बिना सिक्योरिटी की पब्लिक वैन से ले जाया जाता है। एक सीनियर अमेरिकी खुफिया ऑफिसर ने नेशनल जर्नल को बताया कि डीमेटेड यानी परमाणु हथियारों को अलग-अलग हिस्सों में करने के बजाय लॉन्च के लिए तैयार यानी मेटेड वेपंस को भी बिना सुरक्षा के गाड़ियों से ले जाया जा रहा है। अमेरिका सुरक्षा बढ़ाने के लिए SPD को सैकड़ों करोड़ रुपए दे चुका है, लेकिन पाकिस्तान ने कभी भी अमेरिका को इस पैसे का ऑडिट नहीं करने दिया। न्यूक्लियर एक्सपर्ट्स का मानना है कि CIA जैसी अमेरिका की खुफिया एजेंसियों को पाकिस्तान के सभी परमाणु ठिकानों की जानकारी होना मुश्किल है। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रहे जनरल जेम्स जोन्स ने 2011 में कहा था, 'कोई भी व्यक्ति जो आपको यह कहे कि उसे पता है पाकिस्तान के सभी न्यूक्लियर वेपन कहां हैं तो वह झूठ बोल रहा है।' असलियत यह है कि भारत की तरह पाकिस्तान का न्यूक्लियर प्रोग्राम पारदर्शी नहीं है। पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की संख्या और लोकेशन के बारे में भी सिर्फ अंदाजे लगाए जाते हैं। ऐसे में अमेरिका के लिए उसके सभी न्यूक्लियर वेपंस को डीएक्टिवेट करना या कब्जे में लेना मुश्किल है। सवाल-6: क्या पाकिस्तान को अमेरिका के इस प्लान के बारे में पता है? जवाब: पाकिस्तानी नेता नहीं मानते कि उनके परमाणु हथियार को कोई खतरा है। सेना में कट्टरपंथी ऑफिसर्स या आतंकियों से ऑफिसर्स की नजदीकी से भी पाकिस्तान इनकार करता रहा है। पाकिस्तान की SPD की नींव रखने वाले परवेज मुशर्रफ ने नेशनल जर्नल से कहा था, ‘ये कहना गलत होगा कि हथियार गलत हाथों में जा सकते हैं।’ GTI के मुताबिक, पाकिस्तान के नेताओं को लंबे अरसे से पता है कि अमेरिकी सेना ने उसके परमाणु हथियार कब्जाने की योजना बनाई है। अमेरिका कहता है कि ऐसा कोई भी सेफ-रेंडर मिशन तभी एक्टिव किया जाएगा जब बाकी सारे तरीके फेल हो जाएंगे। अमेरिका ने खुलकर ऐसा कोई बयान नहीं दिया है कि वह पाकिस्तान के न्यूक्लियर वेपंस को लेकर कोई कार्रवाई करने जा रहा है। अमेरिका पाकिस्तान से यह कहता है कि उसका इरादा न्यूक्लियर वेपंस पर पाकिस्तान को लंबे समय तक सुरक्षित तरीके से पकड़ बनाए रखने में अमेरिका की मदद करना है। नेशनल जर्नल के मुताबिक, पाकिस्तान के कुछ ऑफिसर्स अमेरिका के इस प्लान का समर्थन भी करते हैं। सवाल-7: अगर अमेरिका ने पाकिस्तान के हथियार कब्जा लिए तो इससे भारत का क्या फायदा होगा? जवाब: लेफ्टिनेंट जनरल (रि) रामेश्वर रॉय कहते हैं, अभी पूरी दुनिया में तनाव के हालात हैं। रूस-यूक्रेन युद्ध, इजराइल-ईरान संघर्ष के बीच अमेरिका पाकिस्तान में उसकी संप्रभुता के खिलाफ जाकर ऐसी कोई कार्रवाई करे, इसकी संभावना न के बराबर है। हालांकि अगर ऐसा होता है तो यह एक जहरीले सांप के जहर के दांत तोड़ने जैसा होगा। हालांकि रामेश्वर कहते हैं कि अगर पाकिस्तान के न्यूक्लियर हथियार नष्ट हो जाते हैं तो इसका मतलब ये नहीं है कि भारत उस पर हमला करने लगेगा, लेकिन वह कम से कम भारत को परमाणु हमले की धमकी नहीं दे सकेगा। ------------------- पाकिस्तान के परमाणु हथियारों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... ‘130 परमाणु हथियारों का निशाना भारत':पाकिस्तान फौरन न्यूक्लियर अटैक की धमकी क्यों देने लगता है, भारत कैसे निपटेगा भारत की सख्ती देखते ही सीधा परमाणु हमले की धमकी क्यों देने लगता है पाकिस्तान; मंडे मेगा स्टोरी में दोनों देशों के न्यूक्लियर पावर की पूरी कहानी पढ़िए...

दैनिक भास्कर 2 May 2025 5:02 am

स्पॉटलाइट-क्या सुरंगों के जरिए भारत में घुसे आतंकी:जांच में जुटी बीएसएफ और आर्मी, हमास ने भी अपनाया था ये तरीका

पहलगाम आतंकी हमले के बाद ये सवाल लगातार चर्चा में है कि आखिर आतंकी भारत में घुसे कैसे? दावा है कि जम्मू बॉर्डर के आस-पास एक, दो नहीं बल्कि सुरंगों का पूरा नेटवर्क मिला है, भारतीय सेना और बीएसएफ इन सुरंगों को खोजने में जुटी है, सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक यही आतंकियों के भारत में दाखिल होने का जरिया हो सकती हैं। लेकिन ये टनल्स बनती कैसे हैं, ये कैसे माना जाए कि इन्हें पाकिस्तान ने ही बनाया है और इनसे ही आतंकी भारत में दाखिल होते हैं, जानने के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक कर वीडियो देखें।

दैनिक भास्कर 2 May 2025 5:00 am

कोलकाता के होटल में आग, 14 मौतों का जिम्मेदार कौन:चश्मदीद बोले- निकलने का रास्ता एक, फायर ब्रिगेड जल्दी आती तो बच जाते लोग

'होटल की तीसरी मंजिल की एक खिड़की पर हमारी नजर पड़ी। देखा एक छोटा बच्चा अपनी मां के लिए जोर-जोर से चिल्ला रहा है। कोई उसे बचा पाता, इससे पहले ही आग ने उसे चपेट में ले लिया।' कोलकाता के भीड़भाड़ वाले बड़ा बाजार के दुकानदार ऋतुराज होटल में हुए अग्निकांड को याद कर सिहर उठते हैं। 29 अप्रैल को हुए इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई और 13 लोग घायल हुए हैं। ज्यादातर लोगों की मौत धुएं के बीच दम घुटने से या फिर बचने की कोशिश में बिल्डिंग से गिरने से हुई। होटल के 42 कमरों में 88 लोग ठहरे थे। फंसे लोगों को निकालने का सिलसिला 30 अप्रैल को सुबह 9 बजे तक चलता रहा। चश्मदीदों के मुताबिक, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को होटल तक पहुंचने में एक घंटे लग गया। ये जल्दी आ जातीं, तो इतनी मौतें नहीं होतीं। चश्मदीदों का ये भी कहना है कि आग इतनी भीषण इसलिए हो गई क्योंकि होटल में एग्जिट गेट से लेकर वेंटिलेशन के रास्ते बंद थे। खिड़कियां भी ईंटों और कॉन्क्रीट से बंद कर दी गई थीं। फायर फाइटिंग सिस्टम भी काम नहीं कर रहे थे। दैनिक भास्कर की टीम कोलकाता में हादसे की जगह पहुंची। हमने विक्टिम के परिवारों, चश्मदीदों और अफसरों से बात की। चश्मदीदों ने बताया आंखों देखा हाल…होटल से निकलने का एक ही रास्ता, इसलिए बचने के लिए नीचे कूदे लोग होटल में आग लगने की रात क्या हुआ? ये समझने के लिए सबसे पहले हम बड़ा बाजार पहुंचे। यहां आसपास रह रहे लोगों और दुकानदारों से बात की। मनीष, ऋतुराज होटल से कुछ दूर किराने की दुकान में काम करते हैं। वे बताते हैं, ‘हमने बिल्डिंग से धुआं निकलते देखा। तेज बदबू भी आ रही थी। कुछ लोग उस तरफ गए तो देखा कि होटल में आग लगी है। लोग खिड़कियां तोड़कर निकलने की कोशिश कर रहे थे। कुछ लोग बालकनी से कूदते दिखाई दिए।’ घटना के वक्त मौजूद शिवलाल गुप्ता बताते हैं, ‘रात 8 बजे आग लगी थी। उस वक्त होटल में जितना स्टाफ था, सब जान बचाने के लिए भागने लगा। आग पूरी बिल्डिंग में नहीं लगी थी। सिर्फ पहली मंजिल पर थी, जो धीरे-धीरे बाकी हिस्सों में भी फैल गई।‘ शिवलाल आगे बताते हैं, ‘ये हादसा इसलिए इतना भयानक हो गया, क्योंकि हर फ्लोर से नीचे उतरने के लिए एक ही रास्ता था। इसलिए कोई निकल नहीं पाया। लोग दूसरे और तीसरे फ्लोर पर भागने लगे। कुछ लोग बालकनी में निकल आए। मेरे सामने एक शख्स बालकनी से कूद गया और उसकी वहीं मौत हो गई।‘ फायर ब्रिगेड की गाड़ियां एक घंटे बाद आईं, वरना लोग बच जातेहादसे में आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां लगाई गईं। तब जाकर रात 10:30 बजे आग पर काबू पाया जा सका। इसके बाद पुलिस औऱ प्रशासन की टीम ने बिल्डिंग के फंसे लोगों को मोबाइल की लाइट से सिग्नल देने के लिए कहा। फिर उन्हें रेस्क्यू किया गया। बचाव के लिए हाइड्रोलिक सीढ़ियां लगाई गईं, जिसके जरिए छत और ऊपरी फ्लोर से फंसे 20 से ज्यादा लोगों को बचा लिया गया। शिवलाल भी बताते हैं, ‘इससे पहले आज तक यहां ऐसी घटना नहीं हुई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां एक घंटे बाद आईं। अगर वो समय से आ जातीं, तो लोग बच सकते थे। उनके पास बड़ी वाली सीढ़ी भी नहीं थी। इसलिए बहुत देर तक लोग ऊपर अटके रहे। लोग यूं ही कूदते नहीं। मेरे सामने ही होटल से एक व्यक्ति ने जान बचाने के लिए बालकनी से छलांग लगा दी, लेकिन मौके पर ही उसकी मौत हो गई।‘ हादसे के विक्टिम परिवारों से बात…भागने की जगह नहीं मिली तो दूसरी मंजिल से कूदेअग्निकांड में जान गंवाने वाले दूसरे राज्यों से कोलकाता काम करने आए थे। इनमें से ज्यादातर लोग ओडिशा, तमिलनाडु, बिहार, झारखंड, और उत्तर प्रदेश से हैं। हादसे में मारे गए 42 साल के मनोज कुमार पासवान पिछले 20 साल से पश्चिम बंगाल में काम कर रहे हैं। वे झारखंड के गिरिडीह के रहने वाले थे। मनोज ने जान बचाने के लिए होटल की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मॉर्चरी पर हमें मनोज का परिवार मिला। मनोज कुमार के गांव से उनके दादा और दोस्त उनकी डेडबॉडी लेने आए थे। उनके दोस्त प्रभु राम बताते हैं, 'मनोज होटल में परमानेंट स्टाफ था। आखिरी बार उससे 28 अप्रैल को बात हुई थी। घर में उसकी पत्नी और तीन छोटे बच्चे हैं। वो घर में अकेला कमाने वाला था।' मनोज के दादा मानेसर पासवान बताते हैं, ‘हमारे इलाके में रहने वाला एक व्यक्ति रात 11 बजे धर्मतल्ला से होते हुए आ रहा था। उसने होटल में आग लगी देखी, तो हम सबको खबर की। हम भागकर होटल आए। हमें पता चला कि सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। वहां गए तो देखा कि मेरे पोते की लाश रखी हुई थी।’ मनोज के साथ ही एक अन्य व्यक्ति भी नाली के पाइप से नीचे उतरने की कोशिश कर रहा था। तभी वो नीचे गिर गया, जिससे उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया। इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम ने लाउडस्पीकर के जरिए लोगों से न कूदने की अपील की। अंदर फंसे लोगों को भरोसा दिलाया गया कि उनके पास बचाव के लिए हाइड्रोलिक सीढ़ियां पहुंच रही हैं। 25 साल से बंगाल में थे ओडिशा के दुष्मंत 47 साल के दुष्मंत कुमार की जान भी इसी हादसे में गई है। ओडिशा के रहने वाले दुष्मंत 25 साल से परिवार के साथ नॉर्थ 24 परगना के नटुन पल्ली इलाके में रह रहे थे। दुष्मंत की मौत के बाद से उनका बेटा सदमे में है। परिवार को हादसे के बारे में घटना की रात ही पता चल गया था। दुष्मंत का 20 साल का बेटा सुभ्रांग्शु बताता है, 'हम ओडिशा के सोमपुर के रहने वाले हैं। पिछले 25 साल से पश्चिम बंगाल में रह रहे थे। पिता 2018 से होटल में काम कर रहे हैं। घर पर हम दो भाई और दो बहनें हैं।' हम पापा की डेडबॉडी लेकर वापस ओडिशा जा रहे हैं। उनका अंतिम संस्कार परिवार के साथ गांव में ही करेंगे। वहीं दुष्मंत के भाई त्रिलोकपति बताते हैं, 'दुष्मंत घर में सबसे बड़े भाई थे इसलिए परिवार की ज्यादातर जिम्मेदारियां उन पर थीं। घर में मां, पिता, पत्नी और बच्चे हैं। मैं तो अभी-अभी गांव से आया हूं। अब परिवार कैसे चलेगा, समझ नहीं आ रहा है।' दुष्मंत के साथ काम करने वाले और उनके पड़ोसी सनी पारुई बताते हैं, 'हम साथ में काम पर जाते थे। घटना वाले दिन मेरी छुट्टी थी। न्यूज में देखा, तब हादसे के बारे में पता चला। दुष्मंत का कोई दोस्त होटल में काम करता था, उसी ने दुष्मंत की नौकरी लगवाई थी। इससे पहले वो छोटा सा बिजनेस करता था, लेकिन कोविड में वो खत्म हो गया।' अब होटल का हाल...एग्जिट गेट बंद मिला, खिड़कियां ईंटों से जाम इसलिए फैली आगहोटल में आग चौथी मंजिल पर बिजली मीटर में शॉर्ट सर्किट होने से लगी। हालांकि इसने इतना भीषण रूप कैसे ले लिया, ये समझने के लिए हम ऋतुराज होटल पहुंचे। यहां हमें होटल का एग्जिट गेट बंद मिला। होटल में अवैध कंस्ट्रक्शन का काम अधूरा पड़ा मिला। यहां लगे स्प्रिंकलर भी काम नहीं कर रहे थे। होटल में काफी मात्रा में ज्वलनशील सामान भी रखा था। मौके पर मिले एक चश्मदीद ने बताया, ‘आग पहली मंजिल पर लगी। जहां खिड़कियां ईंटों और कॉन्क्रीट से बंद थीं। इसके अलावा कोई वेंटिलेशन भी नहीं था। धुआं गलियारों के साथ दूसरी और तीसरी मंजिल पर होटल के कमरों के अंदर तक फैल गया।‘ सीनियर फायर अफसर के मुताबिक, होटल ने कई सारे सेफ्टी नियमों की अनदेखी कर रखी थी। सीढ़ियां बंद पड़ी थीं। सभी वेंटिलेशन की जगहें सील थीं। होटल में बिना परमिशन बार बनवाया जा रहा था। होटल मैनेजमेंट की लापरवाही सामने आईइसके बाद घटना को लेकर हमने पश्चिम बंगाल के इमरजेंसी सर्विस मिनिस्टर सुजीत बोस से बात की। वे बताते हैं, 'शुरुआती रिपोर्ट से पता चलता है कि फायर फाइटिंग सिस्टम काम नहीं कर रहा था। अलार्म भी नहीं बजा। होटल में डांस फ्लोर बनाया जा रहा था, जिसके लिए ज्वलनशील पदार्थ होटल के अंदर रखा हुआ था।' सभी घायलों का कोलकाता मेडिकल कॉलेज, एनआरएस हॉस्पिटल और आरजी कर मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। घटना की जांच के लिए SIT बनाई जा चुकी है। 1 मई की सुबह कोलकाता पुलिस ने होटल के मालिक आकाश चावला और मैनेजर गौरव कपूर को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने उन पर BNS की धारा 105/110/124/125/287/3(5)(7) और पश्चिम बंगाल फायर सर्विस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। कोलकाता में पहले भी हुईं आग लगने की बड़ी घटनाएं कोलकाता में फायर सेफ्टी नियमों की अनदेखी के कारण आग लगने की कई बड़ी घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। मार्च 2010 में कोलकाता की पार्क स्ट्रीट की स्टीफन कोर्ट बिल्डिंग में आग लग गई थी। इस घटना में 43 लोगों की जान गई थी। वहीं, दिसंबर 2011 में AMRI अस्पताल में लगी आग ने नियमों की अनदेखी के चलते भयानक रूप ले लिया था। इस घटना में 90 लोगों की मौत हुई थी। .................................. ये खबर भी पढ़ें... पश्चिम बंगाल के BSF जवान पूर्णव साव पाकिस्तान के कब्जे में पहलगाम में आतंकी हमले के अगले दिन 23 अप्रैल को पाकिस्तानी रेंजर्स ने दो फोटो जारी कीं। दावा किया कि उन्होंने एक BSF जवान पूर्णव कुमार साव को पकड़ा है। पूर्णव पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के रहने वाले हैं। गांव का नाम रिसड़ा है। पूर्णव की पत्नी रजनी ने कहा, 'मैं हमेशा के लिए बैठकर इंतजार नहीं कर सकती। मैं दिल्ली जाऊंगी और PMO से जवाब मांगूंगी।' पढ़िए पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 2 May 2025 4:00 am

20 दिन से पहलगाम में थे आतंकी, 6 टारगेट चुने:होटल, टूरिस्ट स्पॉट की रेकी; पाकिस्तानी कमांडो हाशिम मूसा ने क्यों चुनी बायसरन घाटी

4 अप्रैल, 2025पहलगाम की बायसरन घाटी में आतंकी हमले से 17 दिन पहले, कुछ लोग पहलगाम के उन होटलों की रेकी कर रहे थे, जहां ज्यादा टूरिस्ट ठहरते हैं। ये लोग आतंकी थे। रेकी का मकसद था कश्मीर घूमने आए लोगों का कत्लेआम। होटल्स से बात नहीं बनी, तो 15 अप्रैल से पहलगाम के आसपास के फेमस पार्क और घाटियों में रेकी शुरू की गई। फिल्मों की शूटिंग से मशहूर हुई बेताब घाटी, अरू घाटी और फेमस एम्यूजमेंट पार्क की रेकी के बाद बायसरन घाटी को हमले के लिए चुना गया। वजह- पहलगाम आने वाले टूरिस्ट यहां जरूर आते हैं, यहां सिक्योरिटी नहीं होती है और आने-जाने का रास्ता ऐसा नहीं है कि हमले के बाद आर्मी तेजी से पहुंच सके। आतंकियों ने जैसा सोचा था, वही हुआ। वे आए, 15 मिनट तक गोलियां बरसाते रहे, 26 टूरिस्ट की हत्या की और जंगलों में गायब हो गए। पहलगाम अटैक की जांच आगे बढ़ने के साथ ये बातें सामने आई हैं। हमले की जांच नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी NIA कर रही है। NIA चीफ सदानंद दाते 1 मई को पहलगाम पहुंचे। वे बायसरन घाटी भी गए और तीन घंटे रुके। जांच में पता चला है कि आतंकी बायसरन घाटी से पहले ऐसी जगह तलाश रहे थे, जहां ज्यादा से ज्यादा टूरिस्ट को मार सकें। सोर्स बताते हैं कि टारगेट चुनने से लेकर हमले की कमान तक सबके पीछे पाकिस्तानी सेना के कमांडो से आतंकी बने हाशिम मूसा का दिमाग था। 20 दिन पहले पहलगाम आ गए थे आतंकीसोर्स बताते हैं, ‘आतंकी बायसरन घाटी में अटैक से करीब 20 दिन पहले पहलगाम आ गए थे। लोकल सपोर्ट और ओवरग्राउंड वर्कर्स की मदद से उन्होंने टारगेट चुनने के लिए रेकी शुरू की। उनकी नजर पहलगाम के सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाली जगहों जैसे होटल, पार्क और टूरिस्ट स्पॉट पर थी। सबसे पहले 4 अप्रैल को होटलों की रेकी की गई। 10 दिन तक होटलों की रेकी का काम चला। 15 अप्रैल से पहलगाम के आसपास के पार्क और घाटी की रेकी शुरू की गई। हमले के लिए आखिर बायसरन घाटी को ही क्यों चुना गयासोर्स के मुताबिक, होटलों और 4-5 भीड़भाड़ वाले टूरिस्ट स्पॉट की रेकी के बाद आतंकियों ने बायसरन घाटी को चुना। इसकी वजह की पड़ताल हमने पहलगाम के मशहूर सेल्फी पॉइंट से की। यहां से उन सभी जगहों पर गए, जहां रेकी की बात सामने आई है। पहलगाम में एंट्री करते ही सबसे पहले सेल्फी पॉइंट आता है। पहलगाम अटैक के तीसरे दिन ही यहां टूरिस्ट आने लगे हैं। यहां से एक किमी आगे-पीछे दोनों तरफ आर्मी और पुलिस तैनात रहती है। यहां से आसानी से घेराबंदी हो सकती है। इसलिए ये जगह आतंकियों के न निशाने पर रही और न उन्होंने यहां रेकी की। उन्होंने रेकी के लिए 6 स्पॉट चुने… 1. होटल: जहां सबसे ज्यादा टूरिस्ट रुकते हों 2. पार्क: एम्यूजमेंट पार्क और लेवेंडर पार्क 3. घाटी: अरु घाटी, बेताब घाटी और बायसरन घाटी एम्यूजमेंट पार्कसेल्फी पॉइंट से करीब 2 किमी दूर एम्यूजमेंट पार्क है। यहां टूरिस्ट, खासकर बच्चे पिकनिक मनाने आते हैं। पार्क में एंट्री के लिए टिकट लेना पड़ता है। आने–जाने के लिए एक ही गेट है। पार्क के आखिर में पहाड़ी रास्ता है। ये पार्क हमेशा टूरिस्ट से भरा रहता है। ये पार्क मेन रोड पर है। यहां से तीन रास्तों के जरिए आर्मी और पुलिस पहुंच सकती है। दूसरी बड़ी बात यहां से सिर्फ 500 मीटर दूर पहलगाम पुलिस स्टेशन है। एम्यूजमेंट पार्क से सामने पुलिस स्टेशन दिखाई देता है। एम्यूजमेंट पार्क के दूसरी तरफ लेवेंडर पार्क है। दोनों पार्क में टूरिस्ट तो काफी आते हैं, लेकिन हमले के बाद पुलिस और आर्मी को पहुंचने में ज्यादा से ज्यादा 4-5 मिनट ही लगते। शायद यही वजह रही कि आतंकियों ने इन दोनों पार्कों को टारगेट नहीं किया। अरु घाटीएम्यूजमेंट पार्क से अरू घाटी करीब 12 किमी दूर है। हम घाटी की तरफ बढ़े। करीब 3-4 किमी आगे जाने के बाद आर्मी के जवानों ने हमें रोक लिया। उन्होंने बताया कि टूरिस्ट स्पॉट बंद कर दिए गए हैं। मीडिया को भी जाने की इजाजत नहीं है। अरू घाटी भी बिल्कुल बायसरन घाटी की तरह पहाड़ों के बीच मैदान वाला एरिया है। यहां मोबाइल नेटवर्क नहीं आता, यानी ये जगह आतंकियों के लिए बिल्कुल मनमाफिक थी। यहां आसपास हमेशा आर्मी के जवान तैनात रहते हैं। इसके अलावा ये घाटी सीधे रोड से कनेक्ट है। अगर यहां अटैक होता, तो 4-5 मिनट में फोर्स पहुंच सकती थी। माना जा रहा है कि इसी वजह से आतंकियों ने अरु घाटी को हमले के लिए नहीं चुना। बेताब घाटीबेताब घाटी पहलगाम पुलिस स्टेशन से करीब 7 किमी दूर है। यहां कई सुपरहिट फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है, इसलिए ये काफी फेमस है। इस घाटी का रास्ता गांवों के बीच से जाता है। बेताब घाटी के लिए पहले पहाड़ तक गाड़ी से जाना पड़ता है। आगे दो पहाड़ों के बीच मैदानी इलाका है। वहीं ये घाटी है। यहां तक सीधी सड़क है, इसलिए आसपास आर्मी और पुलिस की सीधी पहुंच है। इसलिए बेताब घाटी भी हमले से बची रह गई। बायसरन घाटी आधे घंटे से पहले आर्मी नहीं पहुंच सकती, CCTV कैमरा नहीं, इसलिए टारगेटआतंकियों को सबसे मुफीद जगह बायसरन घाटी लगी। यहां वे ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान ले सकते थे और ये आर्मी-पुलिस की पहुंच से भी दूर है। बायसरन घाटी तक जाने के लिए तीन रास्ते हैं। ये रास्ते पहलगाम टाउन, CRPF कैंप और पहलगाम पुलिस स्टेशन से जाते हैं। तीनों रास्ते करीब 4 किमी ऊपर जाकर एक जगह मिल जाते हैं। ये पूरा रास्ता कच्चा है। यहां गाड़ियां नहीं जातीं। आगे या तो घोड़े से या फिर पैदल ही बायसरन घाटी जा सकते हैं। पहाड़ पर 6-7 किमी जाने में आर्मी या पुलिस को कम से कम आधे घंटे लग ही जाते हैं। बायसरन घाटी में CCTV कैमरे भी नहीं लगे हैं। जांच एजेंसियों को शक है कि इन्हीं वजहों से टारगेट के तौर पर बायसरन घाटी को चुना गया। पहलगाम में रेकी करने में आतंकियों को लोकल सपोर्ट मिला है। इसलिए NIA की टीम पहलगाम पुलिस के साथ मिलकर सभी चश्मदीदों के बयान ले रही है। पहलगाम समेत भीड़भाड़ वाले टूरिस्ट स्पॉट पर लग रहे CCTV कैमरेपहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर सरकार ने 87 में से 48 टूरिस्ट स्पॉट बंद कर दिए हैं। ये फैसला सुरक्षा एजेंसियों की सिफारिश पर किया गया है। सोर्स बताते हैं कि ये स्पॉट आतंकी हमले के लिहाज से काफी सेंसिटिव हैं। कई स्पॉट के आसपास CCTV कैमरे नहीं हैं, जैसे बायसरन घाटी और उसके रूट में कहीं CCTV कैमरा नहीं था। अब इन जगहों पर CCTV कैमरे लगाए जा रहे हैं। आतंकी और ओवर ग्राउंड वर्कर्स का नेटवर्क खत्म करने की तैयारीNIA चीफ सदाकांत दाते 1 मई को सुबह करीब 11 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक बायसरन घाटी में रहे। इस दौरान 3D मैपिंग के जरिए देखा गया कि आतंकी किस-किस लोकेशन पर रहे। कहां से घाटी में एंट्री ली, कहां से बाहर निकले। इससे ये पता लगाया जा रहा है कि हमले के बाद आतंकी किस रास्ते से और कितनी दूरी तय कर सकते हैं। इससे उनकी सही लोकेशन का पता लगाया जा रहा है। शुरुआती जांच में बायसरन घाटी में अल्ट्रासेट के सिग्नल भी मिले हैं। ये सैटेलाइट फोन होता है और आतंकी इसके जरिए एक-दूसरे से कॉन्टैक्ट करते हैं। इस बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। बायसरन घाटी में 3 घंटे रुकने के बाद NIA चीफ पहलगाम में CRPF कैंप गए। यहां करीब एक घंटे तक NIA की टीम और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मीटिंग की। ये भी जानकारी मिली है कि NIA चीफ पिछले कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर के DGP, IB और सेना के अफसरों के साथ लगातार मीटिंग कर रहे हैं। मीटिंग में तय हुआ है कि जल्द आतंकियों की लोकेशन ट्रेस की जाए। अब तक पहलगाम के 20-40 किमी के दायरे में ही उनकी लोकेशन मिली है। साथ ही आतंकियों की मदद करने वाले ओवर ग्राउंड वर्कर्स के नेटवर्क का भी पता लगाकर इसे खत्म करने की तैयारी है। बिहार के मजदूर की हत्या में TRF का हाथ, दूसरा निशाना टनल के मजदूर बने, फिर बायसरनआर्मी और जांच एजेंसियों से जुड़े सोर्स ने दैनिक भास्कर को बताया कि लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी संगठन TRF ने 2024 से कश्मीर में गैर कश्मीरियों को टारगेट करना शुरू कर दिया था। पहला टारगेट बिल्कुल नए आतंकी को दिया गया। ये टारगेट पाकिस्तानी आतंकी और पहलगाम अटैक में वॉन्टेड हाशिम मूसा ने दिया था। ये काम शोपियां के जैनपोरा के रहने वाले 18 साल के अदनान शफी डार को दिया गया। अदनान ने आतंकी संगठन जॉइन ही किया था। पहलगाम हमले के बाद जारी 14 आतंकियों की लिस्ट में भी उसका नाम है। लिस्ट में अदनान का नाम 11वें नंबर पर है। उसे C कैटेगरी में रखा गया है। यानी वो बिल्कुल नया आतंकी है। सोर्स बताते हैं, ‘अदनान ने ही अक्टूबर, 2024 में बिहार के मजदूर अशोक चौहान की हत्या की थी। अशोक बांका जिले के काठिया गांव के रहने वाले थे। 18 अक्टूबर की सुबह करीब 7 से 8 बजे अशोक के पास फोन किया गया। उन्हें मक्के के खेत में मजदूरी के लिए बुलाया गया। ये फोन अदनान शफी ने कराया था। फिर ये नंबर बंद हो गया। अशोक मक्के की कटाई के लिए खेत पर पहुंचे, तभी उन्हें गोली मार दी गई। सुबह करीब 9 बजे उनकी लाश मिली थी। जांच के दौरान एजेंसियों को अदनान के बारे में पता चला। इसके बाद 18 नवंबर 2024 को उसका नाम कश्मीर में एक्टिव आतंकियों की लिस्ट में शामिल किया गया। अशोक की हत्या के दो दिन बाद ही 20 अक्टूबर, 2024 को सोनमर्ग में जेड-मोड़ टनल में गैर कश्मीरी मजदूरों पर हमला किया गया था। इस हमले में 7 लोगों की मौत हुई थी। इनमें एक कश्मीरी भी था। इसके बाद बारामूला में किए गए अटैक में दो सैनिकों की मौत हुई थी। इन हमलों के बाद CCTV फुटेज से आर्मी को एक संदिग्ध के बारे में पता चला। दिसंबर 2024 में दाचीगाम के जंगलों में सेना ने एक लोकल आतंकी जुनैद अहमद भट्ट को एनकाउंटर में मार गिराया।। उसके पास मिले फोन से आतंकी हाशिम मूसा की फोटो मिली। उसी फोटो से पहली बार हाशिम मूसा के कश्मीर में एक्टिव होने की जानकारी मिली। सूत्रों से पता चला है कि हाशिम मूसा गैर-कश्मीरियों की टारगेट किलिंग का मास्टरमाइंड है। हालांकि ये दोनों अटैक ज्यादा चर्चा में नहीं आए। इसलिए उसने बड़े अटैक की तैयारी की। इसके लिए ओवर ग्राउंड नेटवर्क को मजबूत किया और पहलगाम में बड़े हमले की साजिश रची। कश्मीरी आतंकी आदिल 20-22 घंटे पैदल चलकर बायसरन घाटी पहुंचासोर्स के मुताबिक पहलगाम हमले में शामिल आदिल ठोकर कोकरनाग के जंगल से बायसरन घाटी तक 20 से 22 घंटे पैदल चलकर पहुंचा था। एक ओवर ग्राउंड वर्कस से पूछताछ से पता चला है कि आतंकी अटैक से 2 दिन पहले यहां आ गए थे। हमले में शामिल तीनों आतंकी हापतनार, कुलगाम, त्राल और कोकरनाग में एक्टिव रहे हैं। लोकल आतंकियों से उन्हें लॉजिकल सपोर्ट मिला। जांच एजेंसियों ने हमले में शामिल तीन आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। हालांकि इसमें चौथा आतंकी भी शामिल था जो कवर दे रहा था। दो आतंकी घाटी के एंट्री गेट के पास मौजूद थे। एक जंगलों से फायरिंग कर रहा था ताकि लोग गेट की तरफ पहुंच जाए। अमेरिकी राइफल से फायरिंग, पार्क की दीवार कूदकर भागे आतंकी हमले में सबसे ज्यादा मौतें फूड स्टॉल के आसपास हुई हैं। यह भी पता चला है कि हमले के बाद सभी आतंकी घाटी के बायीं तरफ वाले पार्क की दीवार कूदकर भागे हैं। सुरक्षाबलों को घाटी के आसपास के जंगलों में कुछ और लोकल आतंकियों के होने की जानकारी मिल रही है। माना जा रहा है कि अगर आर्मी जवाबी कार्रवाई करती, तो ये आतंकी एक्टिव हो जाते। आतंकियों ने अमेरिका में बनी M4 कार्बाइन राइफल और AK-47 राइफल का इस्तेमाल किया। मौके से 50 से 70 कारतूस मिले हैं। आतंकियों ने अटैक को कैमरे से रिकॉर्ड किया। हमास के आतंकियों ने 7 अक्टूबर, 2023 को इजराइल में किए अटैक को शूट किया था। इस हमले में भी GoPro कैमरे की जानकारी मिल रही है, जिसकी जांच चल रही है। हमले में 20 से ज्यादा ओवर ग्राउंड वर्कर्स को संदिग्ध माना गया है। उन्होंने विदेशी आतंकियों की मदद की। चार ओवर ग्राउंड वर्कर की खास भूमिका रही। उन्होंने रेकी से लेकर लॉजिस्टिक सपोर्ट दिया। ................................... पहलगाम हमले से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए 1. जम्मू-कश्मीर के 15 सेक्टर में पाकिस्तान ने बरसाए बम, बंकर में छिपे लोग पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान ने बारामूला, कुपवाड़ा और जम्मू के 15 सेक्टर में फायरिंग की और रॉकेट दागे हैं। यहां बसे गांवों में जगह-जगह कम्युनिटी बंकर बने हैं। पहले यहां अक्सर फायरिंग होती थी, लेकिन 4-5 साल से शांति थी। इसलिए बंकरों का इस्तेमाल भी बंद हो गया। अब बदले माहौल में गांववाले इन्हें साफ करके फिर से तैयार कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर... 2. 26 टूरिस्ट का कत्ल करने वाला आदिल कैसे बना आतंकी,साइंस और उर्दू में डिग्री पहलगाम से करीब 55 किमी दूर अनंतनाग के गुरी गांव में आदिल का घर है। कभी बच्चों को पढ़ाने वाला आदिल अब 20 लाख का इनामी आतंकी है। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक वो पहलगाम हमले में शामिल था। हमले के बाद पुलिस और सेना आदिल के घर पहुंची थीं। इसी दौरान ब्लास्ट में आदिल का घर तबाह हो गया। पढ़िए पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 2 May 2025 4:00 am

पीएम मोदी के स्वागत के लिए दिल्ली से केरल पहुंचे शशि थरूर, कहा- समय पर पहुंचने में रहा सफल

तिरुवनंतपुरम, 2 मई . कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केरल में स्वागत करने पर खुशी जताई. पीएम मोदी विझिनजाम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के लिए गुरुवार शाम को केरल पहुंचे. कांग्रेस सांसद ने पीएम मोदी का केरल में स्वागत करने पर खुशी जताते ... Read more

डेली किरण 2 May 2025 12:03 am

पहलगाम आतंकी हमले के बाद दिल्ली में सुरक्षा सख्त, पुलिस ने उठाए कड़े कदम

नई दिल्ली, 1 मई . हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर की गई अकारण गोलीबारी के बाद देशभर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है. इसी कड़ी में दिल्ली के नई दिल्ली जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 11:58 pm

आईपीएल 2025 : कर्ण और बोल्ट की तिकड़ी ने दिलाई एमआई को लगातार छठी जीत, अंक तालिका में शीर्ष पर

जयपुर, 1 मई . कर्ण शर्मा और ट्रेंट बोल्ट की शानदार गेंदबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस (एमआई) ने आईपीएल 2025 में अपनी लगातार छठी जीत दर्ज की और सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को 100 रनों के विशाल अंतर से हराकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया. मुंबई ने पहले ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 11:48 pm

नंदकिशोर गुर्जर ने कहा-ब्लैकआउट शांति भंग करने और धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास, डीसीपी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग

गाजियाबाद, 1 मई . गाजियाबाद के लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने गुरुवार को ब्लैकआउट का फतवा जारी करने और पालन करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है. भाजपा विधायक का कहना है कि देश फतवे से नहीं संविधान से चलेगा. लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कार्रवाई के लिए डीसीपी देहात को पत्र ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 11:44 pm

पंजाब के मुख्यमंत्री को पानी के मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए: सीएम सैनी

चंडीगढ़, 1 मई . हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर पानी के बंटवारे के मुद्दे का ‘राजनीतिकरण’ करने का आरोप लगाया. सीएम सैनी ने कहा कि यह बेहद खेदजनक और राष्ट्रीय एकता की भावना के खिलाफ है. मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर देते हुए कहा ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 11:43 pm

कर्नाटक: बेंगलुरु में भारी बारिश का कहर, ऑटो-रिक्शा पर पेड़ गिरने से चालक की मौत

बेंगलुरु, 1 मई . बेंगलुरु में गुरुवार रात को तेज हवाओं के साथ हुई भारी बारिश के कारण कत्रिगुप्पे इलाके में एक पेड़ ऑटो-रिक्शा पर गिर गया. इस हादसे में ऑटो चालक की मौत हो गई. भारी बारिश के कारण शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं और यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 11:33 pm

उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, बारिश-बर्फबारी और तेज आंधी का अलर्ट जारी

देहरादून, 1 मई . उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है. मौसम विभाग ने एक से छह मई तक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी की चेतावनी जारी की है. देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत जैसे जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 11:33 pm

ड्रीम लीग ऑफ इंडिया का शानदार आगाज, सोनू सूद बोले- गली के सितारे बनेंगे सुपरस्टार

नई दिल्ली, 1 मई . ड्रीम लीग ऑफ इंडिया (डीएलआई) का बुधवार को नई दिल्ली में शानदार आगाज हुआ. इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में लीग के खिलाड़ी, आयोजक और ब्रांड एंबेसडर अभिनेता सोनू सूद व संगीतकार सलीम मर्चेंट शामिल हुए. यह लीग गली-मोहल्लों के युवा क्रिकेटरों को एक बड़ा मंच प्रदान करने के ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 11:28 pm

राजस्थान को 100 रनों से हराकर मुम्बई ने किया प्लेऑफ से बाहर

MIvsRR रायन रिकलटन (63), रोहित शर्मा (53) की अर्धशतकीय और सूर्यकुमार यादव तथा कप्तान हार्दिक पंड्या (नाबाद 48-48) रनों की पारियों के बाद कर्ण शर्मा और ट्रेंट बोल्ट (तीन-तीन विकेट) के दमदार प्रदर्शन की बदौलत मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 50वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 100 रनों से हरा दिया। इस हार के साथ ही राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की दौर से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई है। मुम्बई के 217 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरूआत बेहद खराब रही और उसने पिछले मैच के रिकार्ड शतकवीर वैभव सूर्यवंशी (शून्य) का विकेट गवां दिया। वह मिडऑन के ऊपर से खेलने के प्रयास में दीपक चाहर की गेंद पर विल जैक्स द्वारा लपके गये। अगले ही ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने यशस्वी जायसवाल (13) को बोल्ड कर मुम्बई को दूसरी सफलता दिलाई। इसके बाद मुम्बई के गेंदबाजों ने राजस्थान के बल्लेबाजों को पिच पर अधिक देर टिकने ही नहीं दिया। नीतीश राणा (दो), बोल्ट ने कप्तान रियान पराग (16), शिमरॉन हेटमायर (शून्य) को जसप्रीत बुमराह ने आउट किया। ध्रुव जुरेल (11), शिवम दुबे (15) और महीश तीक्षणा (दो) रन बनाकर आउट हुये। ट्रेंट बोल्ट की 17वें ओवर की पहली गेंद पर जोफ्रा आर्चर (30) शॉट मारने के प्रयास में बुमराह द्वारा लपके गये। इसी के साथ राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम 16.1 ओवर में 117 रन पर सिमट गई। मुम्बई इंडियंस की ओर से ट्रेंट बोल्ट और कर्ण शर्मा ने तीन-तीन विकेट लिये। जसप्रीत बुमराह को दो विकेट मिले। हार्दिक पंड्या और दीपक चाहर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। इससे पहले आज यहां राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी मुम्बई के लिए रायन निरलटन और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 116 रन जोड़े। 12वें ओवर में महीश तीक्षणा ने रायन रिकलटन को बोल्ड कर राजस्थान को पहली सफलता दिलाई। रिकलटन ने 38 गेंदों में सात चौके और तीन छक्कों की मदद से (63) रन बनाये। मुम्बई का दूसरा विकेट रोहित शर्मा के रूप में गिरा। 13वें ओवर में रियान पराग की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में रोहित शर्मा को यशस्वी जायसवाल ने लांग ऑफ पर लपक लिया। रोहित शर्मा ने 36 गेंदों में नौ चौके लगाते हुए (53) रनों की पारी खेली। मुम्बई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट पर 217 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। सूर्यकुमार यादव ने 23 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के लगाते हुए (नाबाद 48) रन बनाये। वहीं कप्तान हार्दिक पंड्या ने 23 गेंदों में छह चौके ओर एक छक्के की मदद से (नाबाद 48) रनों की पारी खेली।राजस्थान रॉयल्स के लिए महीश तीक्षणा और रियान पराग ने एक-एक विकेट लिया।

वेब दुनिया 1 May 2025 11:21 pm

बिहार : जातिगत जनगणना के फैसले पर भागलपुर में उत्साह

भागलपुर, 1 मई . केंद्र सरकार द्वारा जातिगत जनगणना की घोषणा ने बिहार के सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है. खासकर भागलपुर में इस फैसले को लेकर आम लोग उत्साहित हैं और इसे बिहार के आगामी विधानसभा चुनावों में निर्णायक मान रहे हैं. स्थानीय निवासियों का मानना है कि यह कदम न केवल सामाजिक ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 11:18 pm

लोजपा सांसद ने कहा-जातीय जनगणना का श्रेय लेने में पहलगाम आतंकी हमला भूल बैठे तेजस्‍वी, बांट रहे म‍िठाइयां

पटना,1 मई . देश में जातीय जनगणना कराने के केंद्र सरकार के फैसले के बाद राजनीत‍ि गरमा आ गई है. सत्‍तापक्ष और व‍िपक्ष दोनों इसका श्रेय लेने की होड़ में लगे हुए हैं. इस मामले को लेकर लोजपा-(रामिवलास) सांसद अरुण भारती ने कहा क‍ि पहलगाम आतंकी हमला भूलकर तेजस्‍वी यादव जातीय जनगणना का क्रेडि‍ट लेने ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 11:13 pm

महाराष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा मनोरंजन क्षेत्र : सीएम देवेंद्र फडणवीस

मुंबई, 1 मई . मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन 2025 (वेव्स शिखर सम्मेलन) में कहा कि विभिन्न क्षेत्र महाराष्ट्र के विकास में योगदान दे रहे हैं. आने वाले वर्षों में मनोरंजन उद्योग (एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री) राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. वेव्स शिखर सम्मेलन का उद्घाटन गुरुवार को प्रधानमंत्री ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 10:43 pm

जातिगत जनगणना ऐतिहासिक कदम, जरूरतमंदों तक पहुंचेगा लाभ : आशीष पटेल

लखनऊ, 1 मई . उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री आशीष पटेल ने गुरुवार को समाचार एजेंसी से विशेष बातचीत में जातिगत जनगणना को लेकर कई अहम बातें कहीं. उन्होंने इसे एक न्यायपूर्ण प्रक्रिया बताते हुए कहा कि अब तक केवल कुछ ही जातियों को योजनाओं का लाभ मिल पाता था, लेकिन जातिगत जनगणना से अन्य ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 10:38 pm

साउथ दिल्ली में पुलिस की मुस्तैदी, साकेत मॉल के बाहर सघन चेकिंग

नई दिल्ली, 1 मई . दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के मद्देनजर गुरुवार को जनरल गश्त अभियान चलाया. इस अभियान के तहत साउथ डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने विशेष रूप से साउथ और साउथ-ईस्ट दिल्ली के इलाकों में सक्रियता दिखाई. साउथ दिल्ली के साकेत मॉल के बाहर पिकेट लगाकर दिल्ली पुलिस ने सघन ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 10:38 pm

पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को विश्व भर में दी गई श्रद्धांजलि, भारत के साथ एकजुटता में खड़ा हुआ पूरा विश्व

बुडापेस्ट, 1 मई . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए भयावह आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने और भारत के साथ एकजुटता प्रकट करने के लिए विश्व भर में भारतीय दूतावासों ने विशेष कार्यक्रम आयोजित किए. हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में भारतीय दूतावास ने गुरुवार को एक शोकसभा का ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 10:33 pm

मधु लिमये (1 मई 1922 – 8 जनवरी 1995)

मधु लिमये आधुनिक भारत के सबसे प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों में से एक थे। उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन और बाद में पुर्तगाली शासन से गोवा की मुक्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वे एक प्रतिबद्ध समाजवादी, एक प्रतिष्ठित सांसद, नागरिक स्वतंत्रता के चैंपियन, एक विपुल लेखक और देश के आम लोगों के हित के लिए समर्पित थे। वे लोकतांत्रिक […]

चौथी दुनिया 1 May 2025 10:33 pm

सामूहिक विवाह सामाजिक समरसता का सशक्त माध्यम : मुख्यमंत्री मोहन यादव

सागर, 1 मई . मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि सामूहिक विवाह सामाजिक समरसता का सशक्त माध्यम है, जहां केवल वर-वधु का नहीं बल्कि दो परिवारों और समुदायों का मिलन होता है. उन्होंने यह बात सागर जिले के गढ़ाकोटा में आयोजित 23वें वृहद सामूहिक विवाह/निकाह समारोह में कही, जिसमें 3,219 जोड़े परिणय ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 10:28 pm

पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं कांग्रेस की वरिष्ठ नेता डा गिरिजा व्यास का निधन

उदयपुर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं कांग्रेस की वरिष्ठ नेता डा गिरिजा व्यास का गुरुवार को निधन हो गया। वह करीब 79 वर्ष की थी। उन्होंने गुजरात में अहमदाबाद के एक अस्पताल में शाम को अंतिम सांस ली। उल्लेखनीय है कि डा व्यास पिछले दिनों गणगौर पर अपने घर में पूजा कर रही थी कि दीपक […] The post पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं कांग्रेस की वरिष्ठ नेता डा गिरिजा व्यास का निधन appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 1 May 2025 10:26 pm

राष्ट्रीय पशुधन योजना ने बदली राहुल चौहान की किस्मत, बकरी पालन से बने आत्मनिर्भर

बुरहानपुर, 1 मई . मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के इच्छापुर गांव के युवा राहुल चौहान ने राष्ट्रीय पशुधन योजना के तहत बकरी और मुर्गी पालन शुरू कर आत्मनिर्भरता की नई मिसाल कायम की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस महत्वाकांक्षी योजना ने राहुल को न केवल आर्थिक रूप से सशक्त बनाया, बल्कि गांव के ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 10:19 pm

बैतूल में चल रहा था आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा, एक गिरफ्तार, आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज

बैतूल, 1 मई . मध्य प्रदेश के बैतूल में पुलिस ने आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से महंगे मोबाइल, नकदी और क्रेडिट कार्ड जब्त किए हैं. कोतवाली थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया ने बताया कि चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 10:14 pm

सलुम्बर में कांस्टेबल 7000 रुपए की रिश्वत लेते अरेस्ट

जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक (एसीबी) ने सलुम्बर जिले के लसाड़िया थाना क्षेत्र में एक कांस्टेबल को सात हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा ने गुरुवार को बताया कि एसीबी चित्तौडगढ़ में परिवादी ने शिकायत की कि लसाडिया थाने का कॉस्टेबल किशन लाल शर्मा उसके […] The post सलुम्बर में कांस्टेबल 7000 रुपए की रिश्वत लेते अरेस्ट appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 1 May 2025 10:13 pm

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता गिरिजा व्यास का निधन, राजनीतिक जगत में शोक की लहर

जयपुर, 1 मई . राजस्थान की प्रख्यात कांग्रेस नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री और समाजसेवी डॉ. गिरिजा व्यास का गुरुवार को 79 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. वह 31 मार्च को उदयपुर स्थित अपने निवास पर गणगौर पूजा के दौरान आग से झुलस गई थीं, जिसमें वे 90 प्रत‍िशत तक झुलस गई थीं. इलाज ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 10:08 pm

डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह 21 दिन की फरलो काटकर सुनारिया जेल लौटे

सिरसा। हरियाणा में सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह 21 दिन की फरलों काटने के बाद आज डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय से सुनारिया जेल, रोहतक के लिए रवाना हो गए। डेरा प्रमुख कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार दोपहर सिरसा से रोहतक के लिए निकले। गौरतलब है कि डेरा प्रमुख रोहतक जिले […] The post डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह 21 दिन की फरलो काटकर सुनारिया जेल लौटे appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 1 May 2025 10:07 pm

जातीय जनगणना हमारा संकल्प, भाजपा का दोहरा मापदंड : अवधेश प्रसाद

नई दिल्ली, 1 मई . समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और सांसद अवधेश प्रसाद ने गुरुवार को से खास बातचीत में जातीय जनगणना पर अपनी राय रखी. इसके अलावा, उन्होंने बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर के साथ अखिलेश यादव की तस्वीर पर भाजपा की नाराजगी पर भी टिप्पणी की. जातीय जनगणना को लेकर सपा ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 10:03 pm

43 साल भारत में रहने के बाद भी ‘बेघर’, पाकिस्तान भेजी जा रहीं दो बुजुर्ग बहनें

अमृतसर, 1 मई . भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा अटारी से इंसानियत और नागरिकता के सवालों के बीच एक भावुक कर देने वाला मामला सामने आया है. जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पिछले 43 वर्षों से रह रही पाकिस्तानी मूल की दो बुजुर्ग बहनों को सरकार के आदेश के बाद पाकिस्तान वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 9:58 pm

मुंबई: अंधेरी आरटीओ ऑफिस में महिला ने की कर्मचारी से मारपीट, मामला दर्ज

मुंबई, 1 मई . मुंबई के अंधेरी क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (ओरटीओ) में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला ने वहां हंगामा किया. गाड़ी ट्रांसफर को लेकर हुए विवाद में महिला ने आरटीओ में एक महिला कर्मचारी से मारपीट की और ऑफिस के कंप्यूटर में तोड़फोड़ की. इस घटना के बाद अंबोली पुलिस स्टेशन ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 9:54 pm

जानें, पीएम मोदी ने कब बनवाया था अपना आधार कार्ड

नई दिल्ली, 1 मई . आज एक मई है और आज ही के दिन गुजरात दिवस भी है. गुजरात में आज ही के दिन साल 2012 में एक ऐसा उदाहरण पेश हुआ था, जिसने तकनीकी प्रगति और राष्ट्रीय एकता की दिशा में एक नई मिसाल कायम की. तब गुजरात के मुख्यमंत्री रहे नरेंद्र मोदी ने ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 9:53 pm

रिकलटन, रोहित, सूर्यकुमार और हार्दिक की विस्फोटक पारियों से मुंबई ने बनाये 217/2 रन

जयपुर, 1 मई . रायन रिकलटन (61), रोहित शर्मा (53), सूर्यकुमार यादव (नाबाद 48 ) और कप्तान हार्दिक पांड्या (नाबाद 48) की आतिशी पारियों की बदौलत मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुरूवार को आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में दो विकेट पर 217 रन का मजबूत स्कोर बना लिया. टॉस हारने के बाद ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 9:53 pm

बंपर जीएसटी कलेक्शन भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती का परिचायक : वित्त मंत्री सीतारमण

नई दिल्ली, 1 मई . केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन में दहाई अंकों की वृद्धि दर के लिए गुरुवार को सभी करदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि यह भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती को दर्शाता है. निर्मला सीतारमण ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि अप्रैल ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 9:48 pm

पहलगाम हमले से ध्यान भटकाने के लिए जाति जनगणना का ऐलान : प्रकाश आंबेडकर

मुंबई, 1 मई . वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने केंद्र सरकार द्वारा जाति आधारित जनगणना की घोषणा को ‘जुमला’ करार देते हुए इसे पहलगाम आतंकी हमले से ध्यान भटकाने की साजिश बताया. मुंबई में से बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में शपथपत्र देकर कहा था कि वह ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 9:43 pm

किसान संगठनों की केंद्र सरकार के साथ 4 मई को होने वाली बैठक टली

चंडीगढ़, 1 मई . न्यूनतम समर्थन मूल्य की संवैधानिक गारंटी की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे किसान संगठनों की केंद्र सरकार के साथ 4 मई को होने वाली बैठक टाल दी गई है. कृषि मंत्रालय में संयुक्त सचिव पूर्ण चंद्र किशन ने गुरुवार को संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 9:38 pm

जाति जनगणना का फैसला व्यवस्था परिवर्तन का हिस्सा, विपक्ष पर बरसे महिपाल ढांडा

पानीपत, 1 मई . केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में जाति आधारित जनगणना को मंजूरी देने के फैसले पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि यह फैसला किसी बड़े व्यवस्थागत परिवर्तन की आवश्यकता के चलते लिया गया होगा. पानीपत में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ढांडा ने कहा कि यह मुद्दा लंबे ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 9:38 pm

जाति जनगणना फैसले को संजय निषाद ने बताया ऐतिहासिक, कहा- पिछड़े वर्गों को मिलेगा लाभ

लखनऊ, 1 मई . उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने केंद्र सरकार द्वारा जाति आधारित जनगणना को मंजूरी देने के फैसले की सराहना की है. उन्होंने कहा कि यह निर्णय ऐतिहासिक है और इससे देश के पिछड़े वर्गों को व्यापक लाभ होगा. निषाद ने इस कदम को भारतीय जनता पार्टी की एक ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 9:28 pm

जातीय जनगणना जनहित में, पाकिस्तान को सिखाएंगे सबक : कविंदर गुप्ता

जम्मू, 1 मई . जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की. इसके साथ ही उन्होंने यह स्पष्ट किया कि जातीय जनगणना का फैसला किसी दबाव में नहीं, बल्कि पारदर्शिता और सच्चाई को उजागर करने के लिए लिया गया है. समाचार एजेंसी से खास बातचीत के ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 9:23 pm

कर्नाटक : सरकार के जाति जनगणना के फैसले को आम लोगों ने बताया ऐतिहासिक

बेंगलुरू, 1 मई . केंद्र सरकार द्वारा देश में जाति जनगणना कराने के फैसले को लेकर पूरे देश के लोगों में खुशी का माहौल है. दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में आम लोग सरकार के इस फैसले को ऐतिहासिक बता रहे हैं. कर्नाटक के विजयनगर और धारवाड़ में लोग इस फैसले को गरीबों के उत्थान के ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 9:18 pm

कांग्रेस विधायक परगट सिंह ने केंद्र पर किया कटाक्ष, पंजाब बॉर्डर बंद करने और गुजरात का खुला रहने का उठाया मुद्दा

जालंधर, 1 मई . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार पाकिस्तान के खिलाफ लगातार सख्त कदम उठा रही है. वहीं, इस मामले को लेकर जालंधर कैंट से कांग्रेस के विधायक परगट सिंह ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पहलगाम आतंकी ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 9:13 pm

सीजीटीएन सर्वे : टैरिफ धमकी से अमेरिका की छवि पर गंभीर प्रभाव पड़ा

बीजिंग, 1 मई . चाइना मीडिया ग्रुप के अधीन सीजीटीएन ने नई अमेरिकी सरकार के सौ दिन के प्रशासन पर एक वैश्विक जनमत सर्वेक्षण किया. इसके परिणामों से जाहिर है कि अमेरिका की शुल्क प्रभुत्ववादी कार्रवाई से विश्व में अमेरिका विरोधी भावना तेजी से बढ़ी है. इस सर्वे संबंधी 38 देशों में से 37 देशों ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 9:13 pm

जाति जनगणना के फैसले पर भाजपा नेताओं ने कहा-सरकार ने विपक्ष से छीन लिया मुद्दा

नई दिल्ली, 1 मई . देश भर में केंद्रीय कैबिनेट के जातिगत जनगणना कराने के फैसले का भाजपा नेताओं ने स्वागत किया है. महाराष्ट्र भाजपा नेता पंकजा मुंडे ने एक तरफ इस कदम को ऐतिहासिक बताते हुए अपने पिता गोपीनाथ मुंडे को इसका श्रेय दिया, तो दूसरी तरफ उत्तराखंड भाजपा विधायक विनोद चमोली ने कहा ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 9:08 pm

आरआर के संदीप शर्मा उंगली में फ्रैक्चर के कारण बाहर, जल्द ही प्रतिस्थापन की घोषणा की जाएगी

जयपुर, 1 मई . राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा उंगली में फ्रैक्चर के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं. फ्रेंचाइजी ने कहा कि उनका प्रबंधन उनके प्रतिस्थापन को अंतिम रूप देने पर सक्रिय रूप से काम कर रहा है, जिसके बाद आधिकारिक घोषणा की ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 9:03 pm

बिहार : मोतिहारी में शादी समारोह में लहराया कट्टा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मोतिहारी, 1 मई . बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में शादी समारोह में युवकों को अवैध हथियार लहराना महंगा पड़ रहा है. पुलिस ने शादी समारोह और सोशल मीडिया पर हथियारों के प्रदर्शन करने के अलग-अलग मामलों में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं. पुलिस के ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 8:58 pm

नए विकास की स्थिति तैयार करने की रणनीति लागू कर रहा चीन

बीजिंग, 1 मई . सौ साल में अभूतपूर्व स्थिति के समक्ष चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने नए विकास की स्थिति तैयार करने की रणनीति प्रस्तुत की. इस रणनीति को दोहरा चक्र कहा जाता है, जिसका मतलब है कि वृहद घरेलू चक्र प्रधान होगा और घरेलू व अंतर्राष्ट्रीय चक्र एक दूसरे को बढ़ावा देते हैं. यह ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 8:53 pm

झारखंड के चाईबासा में सामूहिक बलात्कार के मामलों में दो अभियुक्तों को आखिरी सांस तक कैद, तीन को 20 से 25 साल की सजा

चाईबासा, 1 मई . झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम की जिला अदालत ने सामूहिक बलात्कार के दो अलग-अलग मुकदमों में दो अभियुक्तों को आखिरी सांस तक कैद और तीन अन्य को 20 से 25 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है. सभी अभियुक्तों पर 20 से लेकर 50 हजार रुपए तक का जुर्माना भी लगाया गया ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 8:48 pm

उत्तर प्रदेश : गौतमबुद्ध नगर में लिफ्ट का रजिस्ट्रेशन नहीं कराने पर 15 मई से होगी कार्रवाई

गौतमबुद्ध नगर, 1 मई . उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में लिफ्ट एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन न करवाने वाली हाउसिंग सोसायटियों और संस्थानों पर अब कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने यह निर्देश दिया है. जिलाधिकारी ने कहा है कि लिफ्ट का पंजीकरण नहीं कराने वाली सोसायटियों पर 15 मई से कार्रवाई ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 8:44 pm

आयुष्मान भारत योजना बनी संजीवनी, दो परिवारों ने जताया प्रधानमंत्री मोदी का आभार

अहमदाबाद, 1 मई . देश भर में जन-जन तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गई प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना गरीब परिवारों के लिए जीवनदायिनी साबित हो रही है. गुजरात के अहमदाबाद और बड़ोदरा के दो गरीब परिवार इस योजना से लाभान्वित हुए हैं. आयुष्मान भारत योजना के तहत दोनों को बेहतर ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 8:44 pm

शी चिनफिंग ने युवाओं को चीनी आधुनिकीकरण के निर्माण में सक्रियता से जिम्मेदारी उठाने की प्रेरणा दी

बीजिंग, 1 मई . मजदूर दिवस पर प्रकाशित चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की प्रमुख पत्रिका छ्योशी पर सीपीसी केंद्रीय कमेटी के महासचिव शी चिनफिंग का एक महत्वपूर्ण आलेख जारी किया गया, जिसका शीर्षक ‘नए युग में युवाओं को चीनी आधुनिकीकरण के निर्माण में जिम्मेदारी उठाने की प्रेरणा देना’ है. इस आलेख में बल दिया गया ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 8:44 pm

वक्फ कानून से किसी भी व्यक्ति का नहीं होगा अहित : श्रीकांत शर्मा

लखनऊ, 1 मई . वक्फ संशोधन बिल 2025 के कानून बनने के बाद से देश में विपक्षी पार्टियां इस पर मुस्लिमों के हितों के साथ समझौते का हवाला देकर विरोध करती रही हैं. कई विपक्षी पार्टियां वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिमों को रखने को लेकर भी सरकार पर हमलावर हैं. इस पर उत्तर प्रदेश विधानसभा से ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 8:43 pm

ब्रिक्स देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक ब्राजीलिया में आयोजित

बीजिंग, 1 मई . सीपीसी केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो के सदस्य और वैदेशिक मामले समिति के कार्यालय के निदेशक वांग यी ने ब्राजील की राजधानी ब्राजीलिया में ब्रिक्स देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक में भाग लिया. ब्रिक्स देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों और उच्च स्तरीय प्रतिनिधियों ने अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा, मध्यस्थता, आतंकवाद के ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 8:34 pm

अमित शाह की मौजूदगी में रांची में 10 मई को होगी पूर्वी क्षेत्र अंतरराज्यीय परिषद की बैठक

रांची, 1 मई . पूर्वी क्षेत्र अंतरराज्यीय परिषद की बैठक आगामी 10 मई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में झारखंड की राजधानी रांची में होगी. बैठक में झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के बीच अंतरराज्यीय समन्वय, केंद्र-राज्यों के बीच परस्पर देनदारियों से संबंधित विषय, उग्रवाद उन्मूलन, परिसंपत्तियों के बंटवारे, नशीले पदार्थों ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 8:29 pm

मेरठ के मोदीपुरम तक पहुंची नमो भारत ट्रेन, शताब्दी नगर से शुरू हुआ ट्रायल रन

गाजियाबाद, 1 मई . दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन अब मेरठ के अंतिम स्टेशन मोदीपुरम तक पहुंच गई है. एनसीआरटीसी (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम) ने इस कॉरिडोर के संपूर्ण संचालन की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए गुरुवार से शताब्दी नगर से मोदीपुरम के बीच ट्रायल रन शुरू कर दिया है. पहली बार ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 8:23 pm

दिल्ली में बोडोफा उपेंद्र नाथ को श्रद्धांजलि, गृह मंत्री शाह ने उनकी प्रतिमा का किया अनावरण

नई दिल्ली, 1 मई . बोडो समुदाय के महान नेता बोडोफा उपेंद्र नाथ ब्रह्मा की 35वीं पुण्यतिथि के अवसर पर गुरुवार को नई दिल्ली के कैलाश कॉलोनी में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन क‍िया गया. कार्यक्रम के दौरान कैलाश कॉलोनी में एक प्रमुख सड़क का नाम बोडोफा उपेंद्र नाथ ब्रह्मा मार्ग रखा गया और केंद्रीय गृह ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 8:18 pm

‘हिंदी मेरी मां है, मराठी मेरी मौसी’, कृपाशंकर सिंह ने राज ठाकरे के हिंदी विरोधी बयान पर कसा तंज

मुंबई, 1 मई . महाराष्ट्र में इस साल कई नगर पालिकाओं और ग्राम पंचायतों के संभावित चुनावों से पहले मराठा राजनीति एक बार फिर जोर पकड़ रही है. इस बीच, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे के हिंदी विरोधी बयान पर बिना किसी का नाम लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 8:13 pm

परमाणु अप्रसार संधि की समकालीन भूमिका को निभाने की वकालत करता है चीन

बीजिंग, 1 मई . चीनी विदेश मंत्रालय के शस्त्र नियंत्रण विभाग के महानिदेशक सुन श्याओपो ने परमाणु हथियारों की अप्रसार संधि के 11वें समीक्षा सम्मेलन की तीसरी तैयारी बैठक के दौरान कहा कि इस वर्ष जापानी आक्रमण के खिलाफ चीनी जनता के प्रतिरोध युद्ध और विश्व फासीवाद विरोधी युद्ध की जीत की 80वीं वर्षगांठ है, ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 8:03 pm

मकोका मामला : आप के पूर्व विधायक नरेश बाल्यान के खिलाफ चार्जशीट दायर, शुक्रवार को होगी सुनवाई

नई दिल्ली, 1 मई . दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी (आप) के उत्तम नगर से पूर्व विधायक नरेश बाल्यान के खिलाफ मकोका मामले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है. इस चार्जशीट में बाल्यान के साथ-साथ तीन अन्य आरोपियों- ज्योति प्रकाश, साहिल, और विजय उर्फ कालू को भी आरोपी बनाया गया है. राउज एवेन्यू कोर्ट ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 8:03 pm

पंजाब के पानी पर सियासी संग्राम, आप का भाजपा के खिलाफ ‘हल्ला बोल’

अमृतसर, 1 मई . पंजाब में पानी के बंटवारे को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है. आम आदमी पार्टी ने प्रदेशभर में भाजपा नेताओं के घरों के बाहर प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में अमृतसर में भी भाजपा नेता तरुण चुघ के आवास के बाहर पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल और हरभजन ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 7:54 pm

खराब मौसम से क्षतिगस्त फसलों और जनहानि का 24 घंटे में मुआवजा दिया जाए : सीएम योगी

लखनऊ, 1 मई . उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने बेमौसम बारिश, आंधी, तूफान और आकाशीय बिजली से होने वाली जनहानि का मुआवजा 24 घंटे के भीतर देने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही सीएम योगी ने प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों को मौके पर जाकर क्षतिगस्त फसलों का सर्वे करके 24 घंटे में ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 7:53 pm

इटली में छुट्टियां मना रहीं अनन्या पांडे ने शेयर की तस्‍वीरें, दिखी मस्ती भरी झलक

मुंबई, 1 मई . अक्षय कुमार और आर माधवन स्टारर फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. 70 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म की अभिनेत्री अनन्या पांडे इटली में छुट्टियां मना रही हैं. उन्होंने लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिसमें वह खूब मस्ती करती दिखीं. इंस्टाग्राम पर ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 7:53 pm

जातीय जनगणना कराने के फैसले पर भाजपा नेताओं ने जताया पीएम मोदी का आभार

नई दिल्ली, 1 मई . केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को देश मे जातीय जनगणना कराने को मंजूरी दे दी. इस पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है और व‍िश्‍वास जताया है क‍ि उनके नेतृत्‍व में देश व समाज का व‍िकास होता रहेगा. जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 7:48 pm

कांग्रेस ने अपने शासन में क्यों नहीं कराई जातीय जनगणना : उपेंद्र कुशवाहा

सासाराम, 1 मई . केंद्र सरकार के जातीय जनगणना कराने के निर्णय पर कांग्रेस श्रेय लेने की कोशिश कर रही है, जिस पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने निशाना साधा है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि कांग्रेस अपने शासनकाल में क्यों जातीय जनगणना नहीं करा सकी ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 7:43 pm

15 मिनट के ब्लैकआउट कार्यक्रम में अन्य धर्मों के लोगों ने भी ल‍िया हिस्सा लिया, सरकार माने अपनी गलती : सैयद कासिम रसूल इलियास

नई दिल्ली, 1 मई . ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) की ओर से शुरू किया गया “लाइट्स ऑफ” कार्यक्रम के सफल होने का दावा क‍िया गया है. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता डॉ. सैयद कासिम रसूल इलियास ने कहा, “हमें पूरे देश से बहुत उत्साहजनक रिपोर्ट मिल रही हैं. न ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 7:38 pm

ड्रीम टीम और गढ़वाल डायमंड की बड़ी जीत; अजमल, यंग ब्वायज को पूरे अंक

नई दिल्ली, 1 मई . आशुतोष की हैट्रिक, गौरव नेगी और सनवाल के दो दो गोलों, करण नायर, रुद्रांश और आर्य के एक-एक गोल से द ड्रीम टीम ने पश्चिम हीरोज को 10 गोलों से पीट कर डीएसए ए डिवीजन लीग में बड़ी जीत के साथ पूरे अंक अर्जित किए l एक अन्य मैच में ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 7:38 pm

अमेरिकी रक्षा मंत्री ने राजनाथ सिंह से की बात, आत्मरक्षा के भारत के अधिकार का किया समर्थन

नई दिल्ली, 1 मई . अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ और भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को फोन पर बातचीत की. दोनों नेताओं ने पहलगाम आतंकवादी हमले पर चर्चा की. अमेरिका ने पहलगाम हमले पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. राजनाथ सिंह ने पीट हेगसेथ को बताया कि पाकिस्तान आतंकवादियों को समर्थन, ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 7:34 pm

राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी

जयपुर, 1 मई . राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुरूवार को आईपीएल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. दोनों टीमों की भिड़ंत में मुंबई को 15 जीत और राजस्थान को 14 जीत मिली है. जयपुर में मुंबई के खिलाफ आठ मुकाबलों में राजस्थान को छह जीत मिली है. राजस्थान ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 7:25 pm

मोदी सरकार देश और समाज के हितों व विकास के लिए प्रतिबद्ध : सम्राट चौधरी

पटना, 1 मई . केंद्र सरकार के आगामी जनगणना के साथ जातीय जनगणना कराने के फैसले को लेकर गुरुवार को बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिहार सरकार और बिहार भाजपा की ओर से बधाई और धन्यवाद दिया. उन्होंने इस फैसले को ऐतिहासिक बताया. भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 7:24 pm

पूरी दुनिया ने योग और आयुर्वेद को स्वीकारा : मंत्री प्रतापराव जाधव

पुणे, 1 मई . केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने महाराष्ट्र के लोनावला स्थित कैवल्यधाम में गुरुवार को दो दिवसीय राष्ट्रीय आयुष मिशन (एनएएम) सम्मेलन का आयोजन किया. इस सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने किया. मंत्री जाधव ने कहा कि यह सम्मेलन भारत में आयुष आधारित स्वास्थ्य सेवा के भविष्य को आकार ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 7:24 pm

सीएम सिद्दारमैया ने जाति जनगणना की केंद्र सरकार की घोषणा का किया स्वागत

बेंगलुरु, 1 मई . कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने गुरुवार को जनगणना के साथ जाति जनगणना करने की केंद्र सरकार की घोषणा का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लंबे समय से राष्ट्रीय स्तर पर केंद्र सरकार से जाति जनगणना कराने की मांग कर रहे थे. सीएम सिद्दारमैया ने गुरुवार ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 7:23 pm

राजस्थान ने टॉस जीतकर मुम्बई के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)

RRvsMI राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 50वें मुकाबले में टॉस जीतकर मुम्बई इंडियंस के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आज यहां राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने कहाकि हमें बाद में थोड़ी ओस देखने को मिल सकती है। आमतौर पर रात के समय पिच थोड़ा सेट हो जाती है, हम उसी का फायदा उठाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि टीम में दो बदलाव है संदीप शर्मा और हसरंगा अनफिट होने के कारण बाहर हैं, आकाश मधवाल और कुमार कार्तिकेय एकादश में जगह दी गई हैं। वहीं मुम्बई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि हम निडर होकर खेलना चाहते हैं और असफलता के डर को हावी नहीं होने देना चाहते। लेकिन पिच को पढ़ना जरूरी है। इस विकेट पर बल्लेबाजी को लेकर हमें पूरा भरोसा है। अभी तक ज़्यादा ओस नहीं रही है। उन्होंने कहा कि हमारी टीम में बदलाव नहीं है। Toss @rajasthanroyals won the toss and opted to bowl first against @mipaltan Updates https://t.co/t4j49gXHDu #TATAIPL | #RRvMI pic.twitter.com/H3Z2V7mkDx — IndianPremierLeague (@IPL) May 1, 2025 दोनों टीमें इस प्रकार है:- राजस्थान रॉयल्स (एकादश) : यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षणा, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल और फजलहक फारूकी। मुंबई इंडियंस (एकादश): रयान रिकलटन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह।

वेब दुनिया 1 May 2025 7:16 pm

संस्कृति, रचनात्मकता, सार्वभौमिक कनेक्टिविटी की एकीकृत पहल है वेव्स : मोदी

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहले विश्व श्रव्य-दृश्य एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) 2025 का आज उद्घाटन किया और कहा कि यह पहल संस्कृति, रचनात्मकता और सार्वभौमिक कनेक्टिविटी का प्रतिनिधित्व करने वाली एक ऐसी लहर है जो वैश्विक रचना जगत के ऐसे दूरदर्शी व्यक्तियों को एक साथ लाकर उनकी कला के माध्यम से पीढ़ियों को […] The post संस्कृति, रचनात्मकता, सार्वभौमिक कनेक्टिविटी की एकीकृत पहल है वेव्स : मोदी appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 1 May 2025 7:15 pm

जातिगत जनगणना देशहित में, इसका स्वागत होना चाहिए : किरण चौधरी

चंडीगढ़, 1 मई . भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने गुरुवार को केंद्र सरकार के जातिगत जनगणना के फैसले को देशहित में बताया. उन्होंने कहा कि इस फैसले को लेकर प्रधानमंत्री का धन्यवाद करना चाहिए और इसका स्वागत किया जाना चाहिए. उन्होंने ये बातें अपने आवास पर मीडिया से बातचीत के दौरान कहीं. ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 7:14 pm

यूपी में ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’युवाओं की पहली पसंद, 30 दिनों में 48 हजार से अधिक आवेदन

लखनऊ, 1 मई . मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश को ‘वन ट्रिलियन डॉलर’ की इकोनॉमी बनाने की दिशा में लगातार आवश्यक कदम उठा रहे हैं. इसी के तहत सीएम योगी प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित कर रहे हैं. इन योजनाओं में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 7:13 pm

पुराणों में क्या लिखा है कश्मीर की भविष्यवाणी के बारे में?

भारत का राज्य कश्मीर कभी हिंदू बहुल हुआ करता था। उसमें भी यहां पर पंडितों की संख्या अधिक थी। इस्लाम के आने के बाद यहां पर जो नरसंहार हुआ उसके चलते यहां पर लाखों हिंदू या तो मुसलमान बन गए या यहां से पलायन कर गए। कश्मीर में जो मुसलमान है उन सभी के पूर्वज हिंदू ही थे परंतु अब वक्त बदल गया है। ''ज्यों-ज्यों घोर कलयुग आता जाएगा त्यों-त्यों सौराष्ट्र, अवंति, अधीर, शूर, अर्बुद और मालव देश के ब्राह्मणगण संस्कारशून्य हो जाएंगे तथा राजा लोग भी शूद्रतुल्य हो जाएंगे।''....'अपनी तुच्छ बुद्धि को ही शाश्वत समझकर कुछ मूर्ख ईश्वर की तथा धर्मग्रंथों की प्रामाणिकता मांगने का दुस्साहस करेंगे इसका अर्थ है कि उनके पाप जोर मार रहे हैं।'' यहां शूद्र का मतलब उस आचरण से है, जो वेद विरुद्ध है। मांस, मदिरा और संभोगादि प्रवृत्ति में ही सदा रत रहने वाले राक्षसधर्मी को शूद्र कहा गया है। जो ब्रह्म को मानने वाले हैं वही ब्राह्मण है। आज की जनता ब्रह्म को छोड़कर सभी को पूजने लगी है। जब सभी वेदों को छोड़कर संस्कारशून्य हो जाएंगे तब....''सिंधुतट, चंद्रभाग का तटवर्ती प्रदेश, कौन्तीपुरी और कश्मीर मंडल पर प्राय: शूद्रों का संस्कार ब्रह्मतेज से हीन नाममा‍त्र के द्विजों का और म्लेच्छों का राज होगा। सबके सब राजा (राजनेता) आचार-विचार में म्लेच्छप्राय होंगे। वे सब एक ही समय में भिन्न-भिन्न प्रांतों में राज करेंगे।'' ''ये सबके सब परले सिरे के झूठे, अधार्मिक और स्वल्प दान करने वाले होंगे। छोटी बातों को लेकर ही ये क्रोध के मारे आग-बबूला हो जाएंगे।'' ''ये दुष्ट लोग स्त्री, बच्चों, गौओं और ब्राह्मणों को मारने में भी नहीं हिचकेंगे। दूसरे की स्त्री और धन हथिया लेने में ये सदा उत्सुक रहेंगे। न तो इन्हें बढ़ते देर लगेगी और न घटते। इनकी शक्ति और आयु थोड़ी होगी। राजा के वेश में ये म्लेच्‍छ ही होंगे।'' भविष्योत्तर पुराण अनुसार ब्रह्माजी ने कहा- हे नारद! भयंकर कलियुग के आने पर मनुष्य का आचरण दुष्ट हो जाएगा और योगी भी दुष्ट चित्त वाले होंगे। संसार में परस्पर विरोध फैल जाएगा। द्विज (ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य) दुष्ट कर्म करने वाले होंगे और विशेषकर राजाओं में चरित्रहीनता आ जाएगी। देश-देश और गांव-गांव में कष्ट बढ़ जाएंगे। संतजन दुःखी होंगे। अपने धर्म को छोड़कर लोग दूसरे धर्म का आश्रय लेंगे। देवताओं का देवत्व भी नष्ट हो जाएगा और उनका आशीर्वाद भी नहीं रहेगा। मनुष्यों की बुद्धि धर्म से विपरीत हो जाएगी और पृथ्वी पर म्लेच्छों के राज्य का विस्तार हो जाएगा। भविष्य में इन सभी का नाश होगा। जब परस्पर विरोध होगा और औरंगजेब का राज्य होगा, तब विक्रम सम्वत् १७३८ का समय होगा। उस समय अक्षर ब्रह्म से भी परे सच्चिदानन्द परब्रह्म की शक्ति भारतवर्ष में इन्द्रावती आत्मा के अन्दर विजयाभिनन्द बुद्ध निष्कलंक स्वरूप में प्रकट होगी। वह चित्रकूट के रमणीय वन के क्षेत्र (पद्मावतीपुरी पन्ना) में प्रकट होंगे। वे वर्णाश्रम धर्म (निजानन्द) की रक्षा तथा मंदिरों की स्थापना कर संसार को प्रसन्न करेंगे। वे सबकी आत्मा, विश्व ज्योति पुराण पुरुष पुरुषोत्तम हैं। म्लेच्छों का नाश करने वाले बुद्ध ही होंगे और श्री विजयाभिनन्द नाम से संसार में प्रसिद्ध होंगे। (उ.ख.अ. ७२ ब्रह्म प्र.) वह परब्रह्म पुरुष निष्कलंक दिव्य घोड़े पर (श्री इन्द्रावती जी की आत्मा पर) बैठकर, निज बुद्धि की ज्ञान रूपी तलवार से इश्क बन्दगी रूपी कवच और सत्य रूपी ढाल से युक्त होकर, अज्ञान रूपी म्लेच्छों के अहंकार को मारकर सबको जागृत बुद्धि का ज्ञान देकर अखण्ड करेंगे। (प्र. ३ ब. २६ श्लोक १) -भागवत पुराण (अध्याय 'कलयुग की वंशावली' से अंश) -(भविष्य पुराण पर्व 3, खंड 3, अध्याय 1, श्लोक 25, 26, 27).

वेब दुनिया 1 May 2025 7:12 pm

जाति जनगणना के फैसले से पहलगाम के मुद्दे को दबाना चाहती है सरकार : राशिद अल्‍वी

नई दिल्ली, 1 मई . केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को देश में जातीय जनगणना को मंजूरी दे दी. इस पर कांग्रेस नेता राशिद अल्‍वी ने इसकी टाइमिंग को लेकर सवाल उठाया है. उन्होंने पूछा क‍ि सरकार ने जातीय जनगणना के लिए यही वक्त क्यों चुना. क्या सरकार पहलगाम के मुद्दे को भटकाना तो नहीं चाहती ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 7:08 pm

पटना : पति संग शादी समारोह में आई नर्तकी से गैंंगरेप, दो आरोपी अरेस्ट

पटना। बिहार में पटना जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में शादी समारोह में आई नर्तकी के साथ दुष्कर्म करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि मंगलवार को शाहपुर थाना क्षेत्र के दियरा क्षेत्र के शंकरपुर डेरा गांव में शादी समारोह में एक नर्तकी अपने पति के साथ […] The post पटना : पति संग शादी समारोह में आई नर्तकी से गैंंगरेप, दो आरोपी अरेस्ट appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 1 May 2025 7:04 pm

नेहा कक्कड़ के गाने ‘काला चश्मे’पर मोनालिसा ने किया डांस, वीडियो वायरल

मुंबई, 1 मई . भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मोनालिसा इंटरनेट की भी क्वीन हैं. वह सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. इस कड़ी में उनका एक डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वायरल हो रहे ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 6:59 pm

गुजरात के खेड़ा में करंट से तीन की मौत, परिवार में पसरा मातम

खेड़ा (गुजरात), 1 मई . गुजरात के खेड़ा जिले के ठासरा में गुरुवार को एक हंसता-खेलता परिवार शोक में डूब गया. परिवार के तीन सदस्यों को एक साथ करंट लगा, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना में एक अन्य महिला झुलस गई है, जिसका इलाज चल रहा है. यह घटना ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 6:58 pm

भारत का कोयला उत्पादन अप्रैल में 3.6 प्रतिशत बढ़कर 81.5 मिलियन टन के पार पहुंचा

नई दिल्ली, 1 मई . केंद्र सरकार ने गुरुवार को जानकारी दी कि इस साल अप्रैल के दौरान भारत में कुल कोयला उत्पादन 81.57 मिलियन टन (एमटी) तक पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में उत्पादित 78.71 मीट्रिक टन से 3.63 प्रतिशत अधिक है. वित्त वर्ष 2025-26 में अप्रैल के दौरान कैप्टिव/अन्य संस्थाओं ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 6:58 pm

जातिगत जनगणना गरीबों के उत्थान की शुरुआत, लव जिहाद महापाप : रामेश्वर शर्मा

भोपाल, 1 मई 2025 . मध्य प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता और विधायक रामेश्वर शर्मा ने गुरुवार को समाचार एजेंसी से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय कैबिनेट द्वारा जातिगत जनगणना कराए जाने के फैसले पर टिप्पणी की. उन्होंने भोपाल में सामने आ रहे लव जिहाद के मामलों पर भी बेबाक राय रखी. भाजपा ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 6:56 pm

जातीय जनगणना के फैसले के बाद विपक्ष के पास नहीं बचा कोई मुद्दा : भाजपा विधायक विनोद चमोली

देहरादून, 1 मई . केंद्र सरकार के जातीय जनगणना कराने के फैसले को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष में जुबानी जंग छिड़ गई है, दोनों इसका श्रेय लेने की होड में हैं. जातीय जनगणना को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक विनोद चमोली ने कहा कि यह सरकार का ऐतिहासिक फैसला है. जातीय जनगणना ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 6:55 pm

एनआरएआई और ओएनडीसी ने अटकलों पर लगाया विराम, मजबूत साझेदारी की पुष्टि

नई दिल्ली, 1 मई . नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) और ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) ने गुरुवार को उन मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया, जिनमें दावा किया गया था कि रेस्टोरेंट बॉडी ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के साथ अपनी साझेदारी को खत्म कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स ने परिचालन अस्थिरता और ओएनडीसी की ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 6:55 pm

‘रेड 2’ और ‘द भूतनी’ रिलीज, अब मई में आने वाली इन फिल्मों का इंतजार

मुंबई, 1 मई . सिने प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. गुरुवार को सिनेमाघरों में दो मोस्टअवेटेडफिल्में, अजय देवगन की ‘रेड 2’ और संजय दत्त की ‘द भूतनी’, रिलीज हो चुकी हैं. दोनों फिल्मों को सोशल मीडिया पर दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. मई में और भी कई फिल्में हैं, जो रिलीज के लिए ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 6:54 pm

महिला त्रिकोणीय सीरीज में दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला श्रीलंका से

कोलंबो, 1 मई . दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर एनेरी डेरक्सन ने कहा कि उनकी टीम शुक्रवार को यहां आर. प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मेजबान श्रीलंका के खिलाफ महिला वनडे त्रिकोणीय सीरीज के तीसरे मैच में कई छोटे-छोटे मौकों पर बेहतर प्रदर्शन करने का लक्ष्य लेकर चल रही है. भारत के खिलाफ त्रिकोणीय ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 6:53 pm

चुनाव आयोग की तीन नई पहल से सुगम मतदान में मिलेगी मदद

नई दिल्ली, 1 मई . भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची की सटीकता में सुधार और नागरिकों के लिए मतदान प्रक्रिया को और अधिक सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से नई पहल की है. ये उपाय इस वर्ष मार्च में भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार ने निर्वाचन आयुक्तों डॉ. सुखबीर सिंह संधू और ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 6:44 pm

रुबीना दिलैक के वेस्टर्न अवतार को बार-बार देख रहे फैंस, वायरल हो रहीं तस्‍वीरें

मुंबई, 1 मई . टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार रुबीना दिलैक एक बार फिर अपने अलग अंदाज को लेकर सुर्खियों में हैं. उनका ट्रेडिशनल लुक लोगों को जितना पसंद आता है, उतना ही पसंद वह उन्हें वेस्टर्न अवतार में भी करते हैं. फैंस की डिमांड पर रुबीना ने अपना एक और लुक इंस्टाग्राम ... Read more

डेली किरण 1 May 2025 6:43 pm

एनआईए कोर्ट ने गुलाम नबी फई को यूएपीए मामले में अपराधी घोषित किया

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के बडगाम में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) अदालत के विशेष न्यायाधीश ने कश्मीर में जन्मे और अमरीका में रहने वाले गुलाम नबी फई को गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत अपराधी घोषित किया है। पुलिस ने कहा कि बडगाम के वडवान निवासी फई वर्तमान में अमेरिका में छिपा हुआ है और […] The post एनआईए कोर्ट ने गुलाम नबी फई को यूएपीए मामले में अपराधी घोषित किया appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 1 May 2025 6:42 pm

जीत के बाद इस बुरी खबर ने किया श्रेयस अय्यर का दिन खराब

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के मैच 49 के दौरान धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल का यह मुकाबला बुधवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था। आईपीएल आचार संहिता के अनुसार यह अपराध अनुच्छेद 2.22 के अंतर्गत आता है, जो न्यूनतम ओवर-रेट मानकों के उल्लंघन से संबंधित है। पंजाब किंग्स का इस सत्र का यह पहला अपराध है इसलिए अय्यर पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल की आचार संहिता यह सुनिश्चित करती है कि टीमें निर्धारित समय के भीतर खेले। निर्धारित ओवर-रेट के किसी भी उल्लंघन के लिए कप्तान पर जुर्माना लगाया जाता है और बार-बार उल्लंघन के मामले सामने आने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है।

वेब दुनिया 1 May 2025 6:40 pm