देश दुनिया की लाइव खबरें 26 नवंबर 2025 | Aaj Tak Live
दिन भर की खबरें 26 नवंबर 2025 की देश दुनिया की आज तक लाइव खबरें यहां पढ़ें। यहां भारत की राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान-तकनीक, मौसम अपडेट और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं से जुड़ी हर ताज़ा व बड़ी खबर तुरंत पाएँ। इस पेज पर दिन भर की खबरें अपडेट होंगीं...
हाल ही में हुई उदयपुर शाही शादी में ट्रंप जूनियर से लेकर जस्टिन बीबर तक 60 से ज्यादा ग्लोबल स्टार्स की मौजूदगी रही। लेकिन आखिर कौन हैं राम राजू मंटेना, जिनकी बेटी की शादी इंटरनेशनल सुर्खियों में है? जानने के लिए ऊपर दी गई इमेज पर क्लिक करें.
‘मैं ऐसी दवा बना रहा हूं, जिससे पूरा घर अमीर हो जाएगा।’ हैदराबाद के राजेंद्रनगर में रहने वाले डॉ. अहमद सैयद मोइनुद्दीन ने ये बात अपने भाई उमर फारूकी से कही थी। 13 नवंबर को गुजरात ATS ने मोइनुद्दीन के घर छापा मारा, तो पता चला अमीर बनाने वाली वो दवा खतरनाक केमिकल रिसिन है, जिसे आतंकी संगठन ISIS लोगों को मारने के लिए इस्तेमाल करता है। ATS के एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक, मोइनुद्दीन ISIS के टेरर मॉड्यूल का हिस्सा है और देश में बड़े केमिकल अटैक की तैयारी कर रहा था। इसके लिए रिसिन नाम का केमिकल बना रहा था, जो अरंडी के बीज से निकलता है। ATS ने 8 नवंबर को गुजरात के बनासकांठा से मोइनुद्दीन के साथ यूपी के शामली में रहने वाले आजाद सुलेमान शेख और लखीमपुर खीरी के मोहम्मद सुहैल सलीम खान को पकड़ा था। दोनों की उम्र सिर्फ 20 और 23 साल है। मोइनुद्दीन ने चीन से मेडिकल की पढ़ाई की है। वो केमिकल एक्सपर्ट है। ATS के मुताबिक, आजाद सुलेमान और सुहैल बीते 7 महीनों में लखनऊ में RSS मुख्यालय, अहमदाबाद की नरोदा फल मंडी, दिल्ली की आजादपुर मंडी और हरिद्वार के मंदिरों की रेकी कर चुके थे। दोनों के पाकिस्तान में कॉन्टैक्ट मिले हैं। वे राजस्थान में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास ड्रोन से गिराए गए हथियार और पैसे जुटाकर मोइनुद्दीन तक पहुंचाते थे। रिसिन से अटैक के दुनिया में 40 मामले, भारत में पहली बार खुलासा ATS को 7 नवंबर का CCTV फुटेज मिला था, जिसमें डॉ. मोइनुद्दीन आजाद सुलेमान और मोहम्मद सुहैल के साथ अहमदाबाद के होटल ग्रैंड एम्बियंस से बाहर निकलता दिखा था। इसी फुटेज के आधार पर तीनों का कनेक्शन पता चला। टेरर मॉड्यूल का मास्टरमाइंड मोइनुद्दीन है। बताया जा रहा है कि वो अहमदाबाद हथियार लेने गया था, वहीं ATS ने उसे गिरफ्तार कर लिया। तेलंगाना की साइबराबाद पुलिस और गुजरात ATS को हैदराबाद में मोइनुद्दीन के फ्लैट से बक्सों में स्टोर किया मटेरियल मिला, जिससे रिसिन केमिकल बनाया जाना था। दुनिया भर में रिसिन का इस्तेमाल 1978 से लेकर 2025 तक 40 बड़ी साजिशों में हो चुका है। भारत में अब तक इसका कोई केस नहीं आया था। ये पहली बार है, जब इसे पकड़ा गया है। इस केमिकल वेपन का इस्तेमाल इस्लामिक स्टेट से जुड़े संगठन करते आए हैं। लिहाजा, सुरक्षा एजेंसियां ISIS से जुड़े ISKP और ISHP मॉड्यूल की भी जांच कर रही हैं। अब तीनों संदिग्ध आतंकियों के बारे में जान लीजिए डॉ. अहमद सैयद मोइनुद्दीन जनरल फिजिशियन है। वो हैदराबाद के राजेंद्रनगर में फोर्ट व्यू कॉलोनी के असद मंजिल अपार्टमेंट में रहता था। मोइनुद्दीन ने चीन से MBBS की पढ़ाई की थी। वो किसी हॉस्पिटल या क्लिनिक से नहीं जुड़ा है और मरीजों को इंटरनेट पर फ्री हेल्थ एडवाइस देता था। गुजरात ATS के सोर्स बताते हैं, ‘मोइनुद्दीन की गिरफ्तारी के बाद पता चला कि वो संदिग्ध आतंकी गिरोह का हिस्सा है और घातक बायो-केमिकल सब्सटेंस का इस्तेमाल कर बड़े पैमाने पर केमिकल अटैक करने की फिराक में था। उसे अफगानिस्तान में रह रहे अबू खलेजा से निर्देश मिल रहे थे, जो आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविंस से जुड़ा है।’ ‘ATS को मोइनुद्दीन और उसके हैंडलर की सोशल मीडिया पर की गई चैट और ChatGPT पर खतरनाक केमिकल बनाने के तरीके सर्च करने से जुड़े सबूत मिले हैं।’ जांच एजेंसी के मुताबिक, मोइनुद्दीन 2007 में MBBS करने चीन गया। 2012–13 में भारत लौटा और कुछ समय परिवार के साथ तेलंगाना के खम्मम में रहा। इसके बाद राजेंद्रनगर में रहने लगा। उसकी आखिरी लोकेशन अहमदाबाद में मिली थी। मोइनुद्दीन के भाई उमर फारूकी से उसके गुजरात जाने के बारे में पूछा गया, तो उसने बताया कि वो बिजनेस के सिलसिले में गया था। ATS के मुताबिक, मॉड्यूल में शामिल मोहम्मद सुहैल और आजाद सुलेमान ने मोइनुद्दीन को हथियारों से भरा बैग पहुंचाया था। एक पार्सल में डेढ़ लाख रुपए भी थे, जो पाकिस्तानी एजेंट के कहने पर भेजे गए थे। मोइनुद्दीन के भाई फारूकी ने पुलिस को बताया कि फ्लैट पर आने वाले पार्सल के बारे में पूछने पर मोइनुद्दीन कहता था कि वो ऐसी दवा बना रहा हैं, जिससे पूरा घर अमीर हो जाएगा। सुरक्षा एजेंसी से जुड़े सोर्स बताते हैं, ‘मॉड्यूल में शामिल आजाद सुलेमान शेख टेरर अटैक के मकसद से जम्मू-कश्मीर के बारामूला गया था। वहां उसे कोई टारगेट नहीं मिला, तो वो दिल्ली लौट आया। दिल्ली में रहते हुए उसने हरिद्वार जाकर बड़े मंदिरों की रेकी की थी। वहीं, सुहैल के घर से ISIS का लिटरेचर और झंडे मिले हैं। गुजरात ATS के DIG सुनील जोशी कहते हैं, ‘8 नवंबर को ATS के SP के. सिद्धार्थ की टीम ने अहमदाबाद-मेहसाणा हाईवे पर अडालज टोल प्लाजा के पास से डॉ. मोइनुद्दीन को गिरफ्तार किया था। इसके बाद रिसिन अटैक की साजिश का खुलासा हुआ। इनके पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से लिंक मिले हैं।’ 'तीनों ने बताया कि वे कैस्टर ऑयल के जरिए रिसिन नाम का टॉक्सिन बना रहे थे। उन्होंने हमले का तरीका तय नहीं किया था। रिसिन तैयार हो जाता, तब हमले का प्लान बनाते। ATS अब इस मॉड्यूल के दूसरे सदस्यों को तलाश रही है। उसकी टीमें अब उन सभी जगहों पर जाएंगी, जहां मोइनुद्दीन, सुहैल और आजाद मिले थे। कुछ अधिकारियों को सबूत जुटाने के लिए लखीमपुर खीरी और शामली भी भेजा गया है।' जानलेवा रिसिन का कोई इलाज नहीं, हमलों में इस्तेमाल की हिस्ट्रीरिसिन की खोज 1888 में जर्मन वैज्ञानिक पीटर हर्मन स्टिलमार्क ने की थी। पहले विश्व युद्ध में जर्मनी की सेना ने इसे हथियार के तौर पर आजमाया। इसे साइनाइड से भी ज्यादा घातक माना जाता है। आखिर ये कितना खतरनाक है, ये जानने के लिए हमने लखनऊ के केमिकल एक्सपर्ट आनंद अस्थाना से बात की। आनंद बताते हैं कि रिसिन एक तरह से पोटेंट टॉक्सिन यानी बहुत खतरनाक जहर है। इसे अरंडी के छोटे बीजों को रिफाइन करके तैयार किया जाता है। ये सफेद पाउडर होता है। इसे जितना ज्यादा महीन किया जाएगा, उतना ही खतरनाक बन जाता है। ये दो तरीके से तबाही मचा सकता है।पहला: अगर इलाके में डस्ट (महीन धूल) है और रिसिन के पाउडर को वहां फैला दिया जाए, तो ये उस एरिया में रहने वाली बड़ी आबादी पर असर कर सकता है। इसका असर तुरंत नहीं, लेकिन दो-तीन दिन में दिखने लगता है। केमिकल रिएक्शन होने से जान जा सकती है। दूसरा: रिसिन को पानी में मिलाकर या सिरिंज के जरिए इंजेक्ट करके घातक बनाया जा सकता है। ये पानी में आसानी से घुल सकता है। इंजेक्शन के जरिए तुरंत खून के संपर्क में आ जाता है। अगर इसे पानी के जरिए इनटेक किया गया है, तो कुछ घंटों बाद इसका असर दिखना शुरू हो जाता है। वहीं, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में बॉटनी डिपार्टमेंट के सीनियर प्रोफेसर आरएन खरवार कहते हैं, ‘रिसिन की टॉक्सिसिटी साइनाइड से भी ज्यादा होती है। डॉ. मोइनुद्दीन के पास 3 किलो कैस्टर पल्प मिला है। अगर ये शुद्ध कैस्टर पल्प है, तो इससे 100 ग्राम से ज्यादा रिसिन बनाया जा सकता था। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इतनी मात्रा में रिसिन का मिलना कितनी बड़ी आबादी को प्रभावित कर सकता था।’ अमेरिका, भारत और UN ने बैन लगायामनोहर पर्रिकर इंस्टीट्यूट फॉर डिफेंस स्टडीज एंड एनालिसिस की रिपोर्ट के मुताबिक, US सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने रिसिन को कैटेगरी B बायोटेररिज्म एजेंट के तौर पर क्लासिफाई किया है। यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल रेजोल्यूशन यानी UNSCR ने इस केमिकल पर बैन लगाया हुआ है। भारत के वेपंस ऑफ मॉस डिस्ट्रक्शन एक्ट-2005 में भी ऐसे किसी बॉयोटॉक्सिन के प्रोडक्शन या इसे जमा करने पर बैन लगाया गया है। इसके बावजूद रिसिन आसानी से मिल जाता है। इसे प्रोसेस करना भी आसान है। मनोहर पर्रिकर इंस्टीट्यूट फॉर डिफेंस स्टडीज एंड एनालिसिस की रिपोर्ट के मुताबिक, रिसिन टॉक्सिन का इस्तेमाल शीत युद्ध यानी कोल्ड वॉर में हुआ था। इसके अलावा अल-कायदा और ISIS जैसे आतंकी संगठन इसका इस्तेमाल करते आए हैं। हालांकि अब तक कोई भी आतंकवादी संगठन हथियार में इस्तेमाल होने लायक रिसिन बनाने में कामयाब नहीं हुआ है। पत्रकार की हत्या, ओबामा को भेजे रिसिन वाले लेटर रिसिन का पहला केस कोल्ड वॉर के दौरान 1978 में आया था। इसे रूस की खुफिया एजेंसी KGB ने अंजाम दिया था। रिसिन का इस्तेमाल एक मॉडिफाइड छाते में किया गया था। इसके जरिए बुल्गारिया के पत्रकार जॉर्जी मार्कोव की लंदन में हत्या कर दी गई थी। उसी साल पेरिस में भी एक हत्या में रिसिन का इस्तेमाल हुआ था। 1980 के दशक में इराक के बायोलॉजिकल वेपन प्रोग्राम में रिसन टॉक्सिन मिलने का दावा किया गया था। 2013 में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और कुछ अधिकारियों को रिसिन वाले लेटर भेजे गए थे। हालांकि इससे कोई नुकसान नहीं हुआ था। 2018 में ISIS ने ट्यूनिशिया में इसे इस्तेमाल किया था। 2025 में जर्मनी में होम लैब में रिसिन बनाने की जानकारी मिली है। अब तक की जांच में दावा है कि हैदराबाद में गिरफ्तारी से पहले भारत में रिसिन से जुड़ी आतंकी साजिश का कोई केस नहीं आया है। आतंकी मॉड्यूल की जांच से जुड़े अधिकारी बताते हैं कि इस्लामिक स्टेट से जुड़े ग्रुप जैसे ISKP और उसकी भारतीय सब-यूनिट इस्लामिक स्टेट-हिंद प्रोविंस काफी समय से ऐसे केमिकल या बायोलॉजिकल टेरर अटैक की फिराक में हैं। इसलिए ये केस काफी अहम हो गया है। ................................... आतंकी साजिश से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें दिल्ली ब्लास्ट की साजिश का अड्डा अल-फलाह का रूम नंबर 13, 200 बम बनाने का प्लान डॉ. मोइनुद्दीन की गिरफ्तारी के दो दिन बाद 10 नवंबर को दिल्ली में लाल किले के पास एक कार में ब्लास्ट हुआ था। इसमें 15 लोग मारे गए। इसमें फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े डॉक्टरों का नाम सामने आया था। इनमें से एक डॉ. उमर ब्लास्ट के वक्त कार में था। इस मॉड्यूल का प्लान 200 बम बनाकर देश भर में ब्लास्ट करने का था। पढ़ें पूरी खबर...
यूक्रेन : रूसी हमलों की लहर की एक और रात, 'प्रियजन को खो देने के भय में घिरे लोग'
यूक्रेन में संयुक्त राष्ट्र मानवतावादी समन्वयक माथियास श्माले ने रूसी सैन्य बलों द्वारा मिसाइल व लम्बी दूरी तक मार करने ड्रोन हमलों की एक और लहर की तीखी निन्दा की है और इन्हें तुरन्त रोके जाने की मांग की है। मंगलवार सुबह राजधानी कीव पर हुए हमलों में कम से कम आठ लोगों की जान गई है और चार बच्चों समेत 34 लोग घायल हुए हैं। पिछले 2 महीनों में यूक्रेन के विभिन्न क्षेत्रों और ऊर्जा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर किया गया यह सातवां ऐसा हमला है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, रूसी सैन्यबलों ने सोमवार-मंगलवार की रात में कम से कम 464 लम्बी दूरी के ड्रोन और 22 मिसाइलों से कीव शहर, ओडेसा और कीव क्षेत्र को समन्वित ढंग से निशाना बनाया। आयुध सामग्री व उनके अवशेष रिहायशी इमारतों, ऊर्जा संयंत्रों, बन्दरगाह केन्द्रों समेत अन्य नागरिक प्रतिष्ठानों पर आकर गिरे, जिनमें 40 से अधिक लोग हताहत हुए हैं। साथ ही, कुछ इलाक़ों में बिजली, जल आपूर्ति व तापन व्यवस्था ठप हो गई है। ALSO READ: कॉप30 : जलवायु वित्त में वृद्धि, जीवाश्म ईंधन से हटने की योजना के संकल्प यूक्रेन में मानवीय सहायता मामलों में समन्वय के लिए शीर्ष अधिकारी माथियास श्माले ने अपने एक ट्वीट सन्देश में कहा कि, अनवरत हमले यहां के लाखों लोगों के लिए लगभग एक दैनिक वास्तविकता बन गए हैं। इन हमलों की वजह से सर्दी के मौसम में पारा गिरने के साथ, बिजली की गम्भीर क़िल्लत हो रही है और आवास व इमारत को गर्म रखने की व्यवस्था दरक रही है। उन्होंने क्षोभ जताया कि रूसी सेना द्वारा हाल ही में ड्निप्रो, ख़ारकीव, ओडेसा, स्लोविएंस्क और ज़ैपोरिझझिया को निशाना बनाया गया था और बीती रात कीव में अनेक रिहायशी इमारतों को निशाना बनाया गया, जिनमें अनेक निवासियों की जान गई है और अन्य घायल हुए हैं। ALSO READ: ग़ाज़ा में युद्धविराम के दौरान बच्चों सहित 260 से अधिक लोगों की मौत यूएन मानवतावादी समन्वयक ने कहा कि अन्तरराष्ट्रीय मानवतावादी क़ानून, आम नागरिकों और बुनियादी प्रतिष्ठानों की रक्षा करता है। इन जघन्य तौर-तरीक़ों को रोका जाना होगा। प्रियजन को खो देने का डर यूक्रेन पर रूसी सेना ने फ़रवरी 2022 में पूर्ण स्तर पर सैन्य आक्रमण किया था, जिससे देश में एक विशाल मानवीय संकट उपजा है, लाखों लोग देश की सीमाओं व अन्य देशों में विस्थापित होने के लिए मजबूर हुए हैं और लगातार हमलों में आम लोग हताहत हो रहे हैं। यूक्रेन में मानवाधिकारों की निगरानी के लिए यूएन मिशन ने बताया कि बड़ी संख्या में परिवारों ने एक और रात, हवाई हमलों से बचने के लिए गलियारों और आश्रय स्थलों में गुज़ारी। उनके घरों के बाहर घंटों तक धमाके होते रहे। यूएन मिशन की डैनियल बैल के अनुसार, जब भी आकाश में सैकड़ों ड्रोन व मिसाइल उड़ते हैं, यूक्रेन में लाखों लोग अपने प्रियजन को खो देने के भय की चपेट में आ जाते हैं। ALSO READ: ग़ाज़ा : विस्थापितों को करना पड़ रहा है अपनी 'गरिमा की मौत' का सामना वे जानते हैं कि किसी को भी नुक़सान पहुंच सकता है, भले ही वो कहीं भी रहता हो। यूक्रेन ने भी रूस के क्रस्नोडार और रोस्तोव क्षेत्रों में लम्बी दूरी तक मार करने वाले ड्रोन से हमले किए हैं, जिनमें आम नागरिकों के मारे जाने और घायल होने की ख़बरें हैं। यूक्रेन में मानवतावादी संगठन, वहां सिलसिलेवार हमलों से प्रभावित हुए लोगों तक ज़रूरी सहायता पहुंचा रहे हैं। लंबी दूरी के हथियारों का इस्तेमाल मानवाधिकार निगरानी मिशन ने बताया कि रूसी महासंघ ने वर्ष 2025 में, लम्बी दूरी के हथियारों के इस्तेमाल को बढ़ाया है। हाल के दिनों में किए गए अनेक हमलों में कुछ ही समय के भीतर 500 से अधिक मिसाइलों व लम्बी दूरी के ड्रोन दागे गए और अनेक बड़े शहरों व क्षेत्रों को निशाना बनाया गया। ऐसे हमलों की गहनता बढ़ने की वजह से बड़े शहरों में हताहत होने वाले आम नागरिकों की संख्या भी बढ़ी है। पिछले वर्ष, जनवरी-अक्टूबर 2024 की अवधि में ऐसे हमलों में 434 लोगों की जान गई थी और 2,045 घायल हुए थे। इस वर्ष, इसी समय अन्तरा में तकों की संख्या 548 पर पहुंच गई है और 3,592 लोग घायल हुए हैं। ALSO READ: शहरों में बसी है विश्व की लगभग आधी आबादी, रुझान में तेजी यूएन निगरानी मिशन प्रमुख ने सचेत किया कि आम लोगों की मौतों के साथ-साथ, घरों, इमारतों व सार्वजनिक ढांचे को क्षति पहुंच रही है और पुनर्निर्माण प्रक्रिया में वर्षों लग सकते हैं। उनके अनुसार, हर एक नए हमले से यूक्रेन के आम नागरिकों के लिए मनोवैज्ञानिक बोझ और गहरा हो जाता है।
धौलपुर में चलती गाड़ी में शराब पार्टी करने का आरोपी पुलिसकर्मी सस्पेंड
धौलपुर। राजस्थान में धौलपुर के कोलारी थाना क्षेत्र में बसई नवाब चौकी में तैनात एक सहायक उपनिरीक्षक का उसके कुछ साथियों के साथ चलती गाड़ी में शराब पार्टी करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उसे पुलिस अधीक्षक विकास ने मंगलवार को निलम्बित कर दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि 23 नवंबर […] The post धौलपुर में चलती गाड़ी में शराब पार्टी करने का आरोपी पुलिसकर्मी सस्पेंड appeared first on Sabguru News .
मोदी के नेतृत्व में सनातन संस्कृति के संरक्षण में हुए महत्वपूर्ण कार्य : भजनलाल शर्मा
पाली। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र और राज्य की डबल इंजन की सरकार सनातन संस्कृति के उत्थान, गौसेवा और युवा, महिला, मजदूर तथा किसान सहित सभी वर्गों के कल्याण के लिए समर्पित होकर कार्य कर रही है। शर्मा मंगलवार को पाली के नेतरा में […] The post मोदी के नेतृत्व में सनातन संस्कृति के संरक्षण में हुए महत्वपूर्ण कार्य : भजनलाल शर्मा appeared first on Sabguru News .
शेखपुरा में ऑटो रिक्शा और हाइवा की टक्कर में 6 लोगों की मौत, 7 घायल
शेखुपरा। बिहार में शेखपुरा जिले के नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को ऑटो रिक्शा और हाइवा के बीच हुई टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई तथा सात अन्य घायल हो गई। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मनियंडा और एकसारी बीघा गांव के बीच राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 333 ए पर हाइवा और ऑटो […] The post शेखपुरा में ऑटो रिक्शा और हाइवा की टक्कर में 6 लोगों की मौत, 7 घायल appeared first on Sabguru News .
38वीं अंतर महाविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम
अजमेर। 38वीं अंतर महाविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आगाज सोमवार को दयानंद महाविद्यालय के खेल मैदान पर हुआ। प्रतियोगिता में 21 पुरुष महाविद्यालय और 14 महिला महाविद्यालय के लगभग 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यवाहक प्राचार्य वीके वर्मा, खेल अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह महर्षि, विश्वविद्यालय अध्यक्ष नॉमिनी डॉ. विष्णु परमार और ऑब्जर्वर सुनील […] The post 38वीं अंतर महाविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम appeared first on Sabguru News .
नए अवतार में लांच की गई टाटा सिएरा, कीमत 11.49 लाख
मुंबई। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स ने टाटा सिएरा को नये अवतार में भारतीय बाजार में एक बार फिर पेश किया है। कंपनी ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि नये जमाने के लिए नये सिरे से बनायी गयी सिएरा ने अपनी पुरानी शानदार विरासत और खास पहचान को बरकरार रखा है और आधुनिकता […] The post नए अवतार में लांच की गई टाटा सिएरा, कीमत 11.49 लाख appeared first on Sabguru News .
किसान की बेटी और अस्मिता साइक्लिस्ट पूजा बिश्नोई ने इतिहास रचा
जयपुर। मंगलवार की एक हवादार सुबह जयपुर-आगरा हाईवे पर, सुबह के ट्रैफिक की जानी-पहचानी शांति की जगह रेसिंग टायरों की आवाज और दर्शकों का बढ़ता उत्साह ले रहा था। यह खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 का रोड साइक्लिंग इवेंट था, और ठंडी हवा में साइकिल चला रहे राइडर्स में एक युवा महिला भी थी, जिसका […] The post किसान की बेटी और अस्मिता साइक्लिस्ट पूजा बिश्नोई ने इतिहास रचा appeared first on Sabguru News .
संतों की साधना, समाज की सहभागिता की सार्थक परिणीति है राममंदिर का धर्मध्वज : मोदी
अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को शुभ मुहूर्त में यहां नवनिर्मित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा को प्रतिष्ठापित किया और इस क्षण को भारत की सांस्कृतिक चेतना के एक और उत्कर्ष बिंदु तथा ध्वज को संतों की साधना और समाज की सहभागिता की सार्थक परिणीति बताया। पूर्वाह्न 11 बजकर 55 मिनट […] The post संतों की साधना, समाज की सहभागिता की सार्थक परिणीति है राममंदिर का धर्मध्वज : मोदी appeared first on Sabguru News .
प्रमोद जैन भाया ने ली विधानसभा की सदस्यता की शपथ
जयपुर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को यहां बारां जिले के अंता विधानसभा सीट के उपचुनाव में नवनिर्वाचित विधायक प्रमोद जैन ‘भाया’ को विधानसभा की सदस्यता की शपथ दिलाई। देवनानी ने विधानसभा में अपने कक्ष में जैन को शपथ दिलाई। जैन ने विधानसभा की सदस्यता की शपथ हिंदी में ली। देवनानी ने नवनिर्वाचित […] The post प्रमोद जैन भाया ने ली विधानसभा की सदस्यता की शपथ appeared first on Sabguru News .
बिहार NH‑31: ऑटो और ट्रक की भिड़ंत से सुरक्षा उपायों पर उठे सवाल, यात्रियों की जान गई
बिहार के NH‑31 पर ऑटो‑रिक्शा और ट्रक की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत और कई घायल। हादसा गया़‑पटना मार्ग पर हुआ, ट्रक चालक फरार, स्थानीय प्रशासन ने राहत कार्य और जांच शुरू कर दी है।
EssilorLuxottica और Meta ने भारत में पेश किया Oakley Meta HSTN स्मार्ट ग्लास, जिसमें 3K कैमरा, ओपन‑इयर स्पीकर्स और IPX4 वॉटर-रेज़िस्टेंस फीचर्स हैं। यह एथलीट और एक्टिव यूज़र्स के लिए डिज़ाइन किया गया AI‑सक्षम ग्लास 1 दिसंबर 2025 से ₹41,800 में उपलब्ध होगा।
TRAI ने ब्लॉक किए 21 लाख से अधिक फर्जी मोबाइल नंबर, स्पैम और धोखाधड़ी पर कड़ा कदम
TRAI ने स्पैम और धोखाधड़ी रोकने के लिए 21 लाख से अधिक मोबाइल नंबर ब्लॉक किए और लगभग 1 लाख संदिग्ध संगठनों को चिन्हित किया। नियामक ने DND ऐप के माध्यम से रिपोर्टिंग बढ़ाने और सुरक्षित टेलीकॉम नेटवर्क सुनिश्चित करने की अपील की।
पाकिस्तान में जाफ़र एक्सप्रेस हाईजैक और सुरक्षा खतरे के चलते रेलवे सेवाएँ चार दिनों के लिए स्थगित। बलूच लिबरेशन आर्मी की वीडियो ने यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे सुरक्षा में गंभीर खामियों को उजागर किया। प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने इसे बड़ा आतंकवादी कदम बताया।
भदेसर पंचायत समिति की साधारण सभा में मंगलवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्यों पर जनप्रतिनिधियों ने कड़ी नाराजगी जताई। बैठक में सड़क, अन्नपूर्णा रसोई, भूमि और चिकित्सा सुविधाओं सहित अनेक विकास मुद्दों पर चर्चा हुई और तत्काल समाधान के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
हनुमानगढ़ में मतदाता जागरूकता वॉकथॉन आयोजित, SIR 2026 अभियान में भागीदारी बढ़ाने का आह्वान
हनुमानगढ़ में SIR 2026 विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाता जागरूकता वॉकथॉन का आयोजन किया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में नागरिकों को ऑनलाइन और ऑफलाइन परिगणना प्रपत्र भरने के लिए प्रेरित किया गया। स्काउट-गाइड, एनसीसी कैडेट्स और प्रशासनिक अधिकारियों की भागीदारी ने कार्यक्रम को सफल बनाया।
हनुमानगढ़ में 27 नवम्बर को रोजगार सहायता शिविर: युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
हनुमानगढ़ में 27 नवम्बर को एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन। 10वीं, 12वीं, स्नातक और आईटीआई पास युवाओं के लिए मशीन ऑपरेटर, सेल्स मैनेजर, बैंक ऑफिस असिस्टेंट समेत विभिन्न पदों पर चयन। जिले के युवाओं के लिए सुनहरा रोजगार अवसर।
धर्मेंद्र के मुस्लिम नाम का खुलासा; आप भी रह जाएंगे दंग, जानते है विस्तार से
बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र ने अपनी दूसरी शादी के लिए धर्म और नाम बदला, मुस्लिम धर्म अपनाकर दिलावर खान नाम रखा। हेमा मालिनी से शादी के लिए उठाया गया यह साहसिक कदम उनके निजी जीवन और सामाजिक प्रतिबद्धताओं का प्रतीक बना।
घरेलु उपचार से पाएँ डैंड्रफ पर काबू ; प्राकृतिक चीज़ों से रहेंगे बाल जड़ से मजबूत
नीम, नारियल तेल, नींबू और मेथी जैसी भारतीय घरेलू सामग्री से रूसी और खुजली का प्राकृतिक उपचार। यह घरेलू नुस्खे खोपड़ी को पोषण देते हैं, बालों को मजबूत बनाते हैं और लंबे समय तक रूसी मुक्त रखते हैं।
National Quantum Mission India 2025 : IITs में क्वांटम क्रांति; 720 करोड़ की नई हाई‑टेक सुविधा
National Quantum Mission India 2025 : राष्ट्रीय क्वांटम मिशन के तहत IIT Bombay, IISc Bengaluru, IIT Kanpur और IIT Delhi में 720 करोड़ की अत्याधुनिक क्वांटम सुविधाएँ स्थापित की गईं। ये पहल भारत को क्वांटम तकनीक में वैश्विक अग्रणी बनाने, स्वदेशी डिवाइस निर्माण और अकादमिक-औद्योगिक सहयोग को सशक्त करने में महत्वपूर्ण साबित होगी
घर बैठे पाएँ प्राकृतिक ग्लो ; हल्दी और बेसन में ये इंग्रेडिएंट मिलाने से चमक उठेगा चेहरा
हल्दी और बेसन फेस पैक प्राकृतिक और सुरक्षित उपाय है। यह त्वचा की गहराई से सफाई करता है, टैन कम करता है, पिंपल्स से बचाता है और ग्लो बढ़ाता है। घरेलू सामग्री से तैयार यह फेस पैक त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाता है।
ethiopia volcano eruption 2025 : इथियोपिया का हेली गुब्बी ज्वालामुखी विस्फोट 10,000 साल बाद फटा, राख 14 किमी ऊँचाई तक पहुंची और चीन की ओर बढ़ी। मौसम विभाग ने भारत में किसी खतरे से इनकार किया। विमान संचालन सामान्य है, राख के बादल सूर्योदय और सूर्यास्त में अद्भुत रंगीन छटा पेश करेंगे।
New Labour Codes Details : भारत में लागू होने वाले नए लेबर कोड्स से कर्मचारियों के अधिकारों में बड़ा बदलाव आया है। ग्रैच्युइटी, वेतन, नियुक्ति पत्र, ओवरटाइम, ESI कवरेज, मीडिया कर्मचारियों की सुरक्षा और 40+ कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण जैसे महत्वपूर्ण सुधार कामगारों को नई कानूनी सुरक्षा प्रदान करते हैं।
चित्तौड़गढ़ में पेंशनर समाज ने जिला कलक्टर आलोक रंजन को जल संरक्षण में योगदान के लिए किया सम्मानित
चित्तौड़गढ़ में पेंशनर समाज ने जिला कलक्टर आलोक रंजन को जल संरक्षण और संवर्धन में योगदान के लिए सम्मानित किया। समारोह में समाज और प्रशासन के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे और जल संरक्षण के महत्व पर जोर दिया गया।
चित्तौड़गढ़: दूध टैंकर में छुपाकर 267 किलो अवैध डोडाचूरा तस्करी, एक गिरफ्तार, चालक फरार
चित्तौड़गढ़ पुलिस ने दूध टैंकर में छुपाकर ले जाई जा रही 267 किलो अवैध डोडाचूरा बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। बस्सी थाना और डीएसटी टीम की संयुक्त कार्रवाई में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। फरार चालक की तलाश जारी है।
चित्तौड़गढ़ में अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार, 11 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद
चित्तौड़गढ़ पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 11 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कीं। आरोपी ने जावद, अठाना, खोर और निम्बाहेड़ा क्षेत्रों से वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस ने गहन पूछताछ के बाद सभी चोरी की बाइक मालिकों को लौटाने की प्रक्रिया शुरू की।
क्या डेयरी उद्योग सचमें है निवेशकों के लिए भरोसे का नया आधार? जानिए दूध उद्योग की विकास गाथा
भारत का डेयरी उद्योग न सिर्फ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करता है, बल्कि शेयर बाज़ार में भी स्थिरता और भरोसा प्रदान करता है। बढ़ती दूध खपत, सरकारी नीतियों और निजी कंपनियों के विस्तार ने डेयरी सेक्टर को निवेशकों के लिए आकर्षक बनाया है, जिससे बाजार में सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है।
सवाई माधोपुर जिले में SIR-2026 के तहत शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन कार्य करने वाले 37 बीएलओ को जिला निर्वाचन अधिकारी काना राम ने कलक्ट्रेट सभागार में सम्मानित किया। जिले में डिजिटाइजेशन 81.23 प्रतिशत पूरा हो चुका है और बामनवास विधानसभा प्रथम स्थान पर है। समारोह में बीएलओ ने अपने अनुभव साझा कर अन्य अधिकारियों को भी प्रेरित किया।
सवाई माधोपुर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय विजयनगर में 124 विद्यार्थियों को निःशुल्क जर्सी वितरित की गई। कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ, ग्रामवासी और एसएमसी उपाध्यक्ष दीपक चंद्र बैरवा उपस्थित रहे। बच्चों के उत्साह और विद्यालय-समुदाय सहयोग को बढ़ावा देने वाला यह पहल खास महत्व रखता है।
डीग में 'विशेष गहन पुनरीक्षण-2026' अभियान में शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन लक्ष्य प्राप्त बीएलओ एवं सहायकों को जिला निर्वाचन अधिकारी उत्सव कौशल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उनकी कार्यकुशलता और सत्यनिष्ठा जिले के अन्य कार्मिकों के लिए आदर्श बन गई।
करेड़ा पार्श्वनाथ तीर्थ चोरी का पर्दाफाश: चित्तौड़गढ़ पुलिस की तेजी और मुस्तैदी को मिला भव्य सम्मान
चित्तौड़गढ़ पुलिस ने करेड़ा पार्श्वनाथ जैन तीर्थ में जुलाई माह हुई चोरी का चंद दिनों में सफल पर्दाफाश किया। पुलिस उपाधीक्षक हरजीलाल यादव और टीम को भव्य समारोह में मंदिर कमेटी ने सम्मानित किया, जिससे धार्मिक स्थलों की सुरक्षा और समाज का विश्वास मजबूत हुआ।c
उज्जैन : शादी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली लुटेरी महिला गैंग की सरगना जयपुर से अरेस्ट
जयपुर/उज्जैन। मध्यप्रदेश की उज्जैन जिला पुलिस ने शादी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली लुटेरी महिला गैंग की पांच हजार रुपए इनामी सरगना को आज जयपुर (राजस्थान) से गिरफ्तार किया है। भाटपचलाना थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि खरसोदकलां निवासी रतनलाल सेन ने 22 अगस्त 2025 को उसके पुत्र जितेन सेन के विवाह के लिए […] The post उज्जैन : शादी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली लुटेरी महिला गैंग की सरगना जयपुर से अरेस्ट appeared first on Sabguru News .
डेयरी सेक्टर में नीति परिवर्तन: भारत की दूध क्रांति 2.0, नए GST ढाँचे के साथ आगे बढ़ता डेयरी उद्योग
भारत के डेयरी क्षेत्र ने पिछले दशक में उत्पादन, तकनीक और नीतिगत सहयोग के कारण नई ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। हाल ही में लागू हुए GST सुधारों ने दूध अर्थव्यवस्था को नई दिशा दी है, जिससे सहकारी संस्थाओं, प्रोसेसिंग यूनिट्स और किसानों को व्यापक लाभ मिलने की उम्मीद है।
दृष्टिबाधित महिला टीम को विश्वकप जीतने पर मिली नीता अंबानी से बधाई
रिलायंस फॉउंडेशन की चेयरपर्सन और संस्थापक नीता एम. अंबानी ने इंडियन ब्लाइंड विमेंस क्रिकेट टीम को पहला ब्लाइंड विमेंस टी 20 वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई दी है। नीता अंबानी ने बधाई देते हुए कहा, “हमारी नीली जर्सी वाली लड़कियों ने हमें एक बार फिर गर्व महसूस कराया है, क्योंकि इंडिया की विजुअली इम्पेयर्ड विमेंस क्रिकेट टीम ने पहला टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता है। उन्होंने हमें दिखाया है कि असली विजन दिल से आता है। उनकी जीत हिम्मत, हिम्मत और कभी न टूटने वाले जज़्बे की जीत है। उन्होंने लाखों लोगों के लिए उम्मीद, संभावना और प्रेरणा का रास्ता दिखाया है। उन्हें और उनके परिवारों को मेरी तरफ से दिल से बधाई!”
सवाई माधोपुर का अंसारी मोहल्ला पेयजल संकट में: केवल एक बोरवेल पर निर्भर हजारों लोग
सवाई माधोपुर के अंसारी मोहल्ला में पेयजल संकट विकराल रूप ले चुका है। केवल एक बोरवेल पर निर्भर हजारों निवासी जल की कमी से जूझ रहे हैं, जबकि जलदाय विभाग और प्रशासन मौन हैं। क्षेत्रवासियों ने तत्काल अतिरिक्त बोरवेल की स्थापना की मांग की है।
सवाई माधोपुर में सीईओ गौरव बुड़ानिया का आकस्मिक निरीक्षण, लापरवाह कार्मिक निलंबित
सवाई माधोपुर में जिला परिषद के सीईओ गौरव बुड़ानिया ने पंचायत समितियों का आकस्मिक निरीक्षण किया। टुंडीला ग्राम पंचायत का नवनिर्मित भवन बंद और सफाई व्यवस्था खराब पाई गई। लापरवाह ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित कर निर्माण कार्य जल्द शुरू करने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
अलवर में खड़े ट्रक से टकराई वोल्वो बस, 2 लोगों की मौत, 31 घायल
अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार को बस और ट्रक की टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई जबकि 31 लोग घायल हो गए। पुलिस सू्त्रों ने बताया कि एक ट्रक चंबल से लकड़ी लेकर हरियाणा के नूहं मेवात जा रहा था और बीच रास्ते में सुबह करीब छह […] The post अलवर में खड़े ट्रक से टकराई वोल्वो बस, 2 लोगों की मौत, 31 घायल appeared first on Sabguru News .
Dr. Verghese Kurien: भारत की सफेद क्रांति और ग्रामीण सशक्तिकरण में प्रेमजी का योगदान
डॉ. वि.के. प्रेमजी, जिन्हें “दूध का पिता” कहा जाता है, ने भारत में सफेद क्रांति और डेयरी उद्योग में अभूतपूर्व योगदान दिया। उनकी दूरदर्शिता और सहकारी मॉडल ने किसानों की आय बढ़ाई, दूध उत्पादन बढ़ाया और राष्ट्रीय पोषण सुरक्षा को सुदृढ़ किया।
अधिकारी निष्ठा व समन्वय से बनाएं सवाई माधोपुर अग्रणी जिला, कलक्टर ने की योजनाओं की समीक्षा
सवाई माधोपुर में जिला कलक्टर काना राम की अध्यक्षता में बीससूत्री कार्यक्रम, फ्लैगशिप योजनाओं और आशान्वित ब्लॉक प्रोग्राम की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निष्ठा, उत्तरदायित्व और समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने जिले को अग्रणी बनाने हेतु योजनाओं की समयबद्ध प्रगति सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
सवाई माधोपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र दीक्षित ने जिला कारागृह का मासिक निरीक्षण कर बंदियों की व्यवस्थाओं, भोजन, पेयजल, चिकित्सकीय सुविधाओं और विधिक सहायता की समीक्षा की। बंदियों को नि:शुल्क अधिवक्ता सुविधा और कानूनी अधिकारों की जानकारी भी दी गई।
श्रीराम मंदिर पर मोदी ने फहरायी धर्म ध्वजा, जयश्रीराम के उद्घोष से गूजा परिसर
अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने ध्वज फहराया। इससे पहले श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण के जरिए ‘संकल्प सिद्धि’ के लिए रामनगरी पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का जोरदार स्वागत हुआ। रोड शो और पूजा अर्चना […] The post श्रीराम मंदिर पर मोदी ने फहरायी धर्म ध्वजा, जयश्रीराम के उद्घोष से गूजा परिसर appeared first on Sabguru News .
मेवाड़: मुमुक्षु आकांक्षा पोखरना का करेड़ा पार्श्वनाथ जैन तीर्थ पेढ़ी पर भव्य अभिनंदन
मेवाड़ के श्री शंखेश्वर 108 करेड़ा पार्श्वनाथ जैन तीर्थ पेढ़ी पर मुमुक्षु आकांक्षा पोखरना का भव्य अभिनंदन एवं सम्मान समारोह आयोजित हुआ। आगामी जैन भागवती दीक्षा महोत्सव से पूर्व यह कार्यक्रम उनके परिवार और स्थानीय जैन समाज के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
Aaj ka panchang: आज का शुभ मुहूर्त: 26 नवंबर, 2025: बुधवार का पंचांग और शुभ समय
आज आपका दिन मंगलमय हो! Today Shubh Muhurat 26 November 2025: क्या आप आज कोई नया काम शुरू करने की सोच रहे हैं? या कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने वाले हैं? ज्योतिष और पंचांग के अनुसार, किसी भी शुभ कार्य को सही मुहूर्त में करने से सफलता की संभावना बढ़ जाती है। 'वेबदुनिया' आपके लिए लेकर आया है 26 नवंबर, 2025 का विशेष पंचांग और शुभ-अशुभ मुहूर्त। ALSO READ: Flag in Hinduism: मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा क्यों फहराई जाती हैं, जानें इतिहास और महत्व आइए जानें आज का दिन आपके लिए क्या लेकर आया है। पंचांग: 26 नवंबर, 2025, बुधवार आज की मुख्य जानकारी: शुभ विक्रम संवत्-2082, शक संवत्-1947, ईस्वी सन्-2025 संवत्सर नाम-सिद्धार्थ अयन-दक्षिणायण मास-मार्गशीर्ष (अगहन) पक्ष-शुक्ल ऋतु-हेमन्त वार-बुधवार तिथि (सूर्योदयकालीन)-षष्ठी नक्षत्र (सूर्योदयकालीन)-श्रवण योग (सूर्योदयकालीन)-वृद्धि करण (सूर्योदयकालीन)-कौलव लग्न (सूर्योदयकालीन)-वृश्चिक आज के शुभ मुहूर्त और चौघड़िया शुभ समय- 6:00 से 9:11, 5:00 से 6:30 तक राहुकाल (अशुभ समय): दोप. 12:00 से 1:30 बजे तक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दिशा शूल-ईशान योगिनी वास-पश्चिम गुरु तारा-उदित शुक्र तारा-उदित चन्द्र स्थित-मकर आज के विशेष उपाय: आज का मंत्र-ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:। आज का उपाय-किसी बटुक को धर्मशास्त्र भेंट करें। वनस्पति तंत्र उपाय-अपामार्ग के वृक्ष में जल चढ़ाएं। आज के व्रत, त्योहार और विशेष घटनाएं श्री स्कंद षष्ठी/चम्पाषष्ठी/नामकरण/जातकर्म/व्यापार यात्रा शकुन-हरे फ़ल खाकर अथवा दूध पीकर यात्रा पर निकले। (निवेदन: उपरोक्त विवरण पंचांग पर आधारित है। विभिन्न पंचांगों में slight changes संभव हैं।) -ज्योतिर्विद् पं. हेमन्त रिछारिया प्रारब्ध ज्योतिष परामर्श केन्द्र सम्पर्क: astropoint_hbd@yahoo.com ALSO READ: Lal Kitab Vrishchik Rashifal 2026: वृश्चिक राशि (Scorpio)- पंचम के शनि और चतुर्थ के राहु से रहें बचकर, बृहस्पति के उपाय से चमकेगा भाग्य
डीग के सौरव गुर्जर ने ऑल इंडिया पिस्टल शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीत नाम रोशन किया
डीग जिले के ग्राम बरई के सौरव गुर्जर ने भोपाल में आयोजित ऑल इंडिया ओपन पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप में 374 अंक हासिल कर ब्रॉन्ज मेडल जीतकर जिले और परिवार का नाम रोशन किया। अब वह दिल्ली में होने वाली 68वीं नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेंगे, जहां उनकी सफलता की नई कहानी बनने की उम्मीद है।
नोहर उप जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक और ट्रोमा सेंटर संचालन की मांग सीएम भजनलाल तक पहुंचीc
नोहर उप जिला चिकित्सालय में बंद पड़े ब्लड बैंक और ट्रोमा सेंटर की मांग मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तक पहुंची। छोटू लाल सेवग ने स्वास्थ्य सुविधाओं, चिकित्सक आवास और ऊपरी मंजिल निर्माण के लिए बजट उपलब्ध कराने की भी मांग की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को शीघ्र संचालन के निर्देश दिए।c
छबड़ा पुलिस ने लूट-डकैती व अवैध हथियार मामलों में 4 साल से फरार 2000 रुपये के इनामी को दबोचा
बारां जिले में छबड़ा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए लूट, डकैती, नकबजनी और अवैध हथियार मामलों में 4 साल से फरार 2,000 रुपये के इनामी स्थाई वारंटी नितेश उर्फ सडया को गिरफ्तार किया। विशेष अभियान के तहत की गई इस कार्रवाई में आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। पुलिस की इस उपलब्धि से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूती मिली है।
जैसा सपना देखा था, उससे भी भव्य और दिव्य राम मंदिर बना है : मोहन भागवत
अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ श्रीराम मंदिर पर धर्म ध्वजारोहण के लिए पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि 500 सालों का सपना साकार हुआ है। हमने जैसा सपना देखा था बिल्कुल वैसा ही या उससे भव्य मंदिर बन गया है। इसके लिए सबको शुभकामनाए […] The post जैसा सपना देखा था, उससे भी भव्य और दिव्य राम मंदिर बना है : मोहन भागवत appeared first on Sabguru News .
पेंशनर्स के जीवन प्रमाण पत्र की अंतिम तिथि नजदीक, 2969 पेंशनर अब भी लंबित
बारां जिले में पेंशनर्स के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है। कुल 7087 पेंशनर्स में से 2969 का प्रमाण पत्र अभी लंबित है। कोषाधिकारी भेरवलाल मेघवाल ने सभी पेंशनर्स से ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से समय सीमा के भीतर प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की अपील की है, ताकि पेंशन भुगतान में कोई बाधा न आए।
बारां में कल लगेगा रोजगार सहायता शिविर, युवाओं को निजी कंपनियों में चयन का सुनहरा अवसर
बारां में जिला रोजगार कार्यालय व राजस्थान कौशल रोजगार विभाग द्वारा 26 नवंबर 2025 को रोजगार सहायता शिविर आयोजित किया जाएगा। निजी क्षेत्र की कंपनियां 18 से 40 आयु वर्ग के योग्य अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के आधार पर करेंगी। 10वीं से ग्रेजुएट, आईटीआई और डिप्लोमा धारक युवाओं को दस्तावेजों सहित शिविर में उपस्थित होने की अपील।
जिले में एसआईआर पुनरीक्षण अभियान में सौ फीसदी उपलब्धि पर 15 बीएलओ सम्मानित
बारां जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के तहत उत्कृष्ट कार्य करने पर 15 बीएलओ को राज्य एवं जिला स्तर पर सम्मानित किया गया। मिनी सचिवालय में आयोजित समारोह में गणना प्रपत्रों के सौ फीसदी डिजिटाइजेशन और समयबद्ध कार्य के लिए शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह अभियान जिले में मतदाता सूची की गुणवत्ता और पारदर्शिता को मजबूत कर रहा है।
राजसमंद के ऑलोक स्कूल हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में चोरी हुई स्विफ्ट डिज़ायर कार के मामले का पुलिस ने खुलासा कर वाहन चोरी गैंग के दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया। पाली और भीलवाड़ा से चोरी की दो ईको कारें भी बरामद हुईं। सीसीटीवी फुटेज, रात्रि गश्त और तीव्र जांच के आधार पर पुलिस ने संगठित वाहन चोरी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया।
अवैध ऑटो संचालन पर उबाल, मृतक परिचालक जगन्नाथ गुर्जर के परिजनों को न्याय की मांग तेज
चित्तौड़गढ़ में अवैध ऑटो संचालन के खिलाफ आक्रोश तब बढ़ गया जब बस परिचालक जगन्नाथ गुर्जर की हमले में मौत हो गई। प्राइवेट बस एसोसिएशन ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर हत्यारों पर सख्त कार्रवाई, पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और अवैध ऑटो पर रोक लगाने की मांग की। शहर में ऑटो व्यवस्था की अव्यवस्था भी गंभीर चिंता का विषय बनी।
TMC सुप्रीमो का बड़ा बयान; BJP की नींव हिलाने की दी चेतावनी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने SIR प्रक्रिया, चुनाव आयोग और बीजेपी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण का उद्देश्य बंगाल को राजनीतिक रूप से प्रभावित करना है और चेतावनी दी कि यदि उन्हें निशाना बनाया गया तो वह पूरे देश में बीजेपी की “नींव हिला देंगी।”
राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में नशा मुक्ति जागरूकता और स्वच्छता अभियान का समन्वित संदेश
चित्तौड़गढ़ के महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत आयोजित एक दिवसीय शिविर में नशा मुक्ति जागरूकता और स्वच्छता अभियान का संदेश प्रमुखता से उभरा। विशेषज्ञों ने नशे के दुष्प्रभाव बताए, विद्यार्थियों ने स्वच्छता अभियान में सहभागिता की और समाज सुधार का संकल्प लिया।
चित्तौड़गढ़ में लायंस क्लब ने सांवलियाजी राजकीय चिकित्सालय के शिशु एवं बाल रोग तथा ट्रोमा वार्ड में भर्ती बच्चों को गर्म जैकेट, फल और बिस्किट वितरित किए। बढ़ती सर्दी को देखते हुए शुरू की गई इस मानवीय सेवा पहल के तहत क्लब जल्द ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी उनी वस्त्र और कंबल बांटने की योजना बना रहा है।
स्वराज्य इतिहासातील एक अभेद्य भुईकोट म्हणजे 'चाकण किल्ला'
महाराष्ट्र के चाकण स्थित संग्रामगढ़ किला अपनी भुईकोट रचना, मराठा–मुगल संघर्ष और फिरंगोजी नरसाळा के वीरत्व के लिए प्रसिद्ध है। शिवाजी महाराज द्वारा स्वराज्य में समाविष्ट किए गए इस किले का इतिहास व्यापार, सामरिक महत्त्व और शौर्यगाथाओं से भरा है। आज भी इसके अवशेष उस गौरवशाली अतीत की साक्ष देते हैं।
चित्तौड़गढ़ में कॉलोनी बापू नगर सेंती की महिला मित्रों ने एटीबीएफ के सर्जिकल पाइंट सेटेलाइट हॉस्पिटल को जनसेवार्थ सर्जिकल बेड और तीन नेबुलाइज़र भेंट किए। इस पहल से स्थानीय स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिली और मरीजों के लिए बेहतर सुविधा सुनिश्चित हुई।
चित्तौड़गढ़ में सर्दी अभियान 5.0: 1001 बच्चों को निःशुल्क स्वेटर बांटे, शिक्षा और समाज की मिसाल
चित्तौड़गढ़ में सर्दी की वर्दी अभियान 5.0 के तहत 1001 बच्चों को निःशुल्क स्वेटर वितरित किए गए। भारत विकास परिषद और उनियारा फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षा और सामाजिक संवेदनशीलता की मिसाल पेश की गई। अभियान का लक्ष्य 10,000 बच्चों तक स्वेटर पहुँचाना है।
राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव चित्तौड़गढ़ में 23 दिसंबर से, स्वदेशी संस्कृति और उत्पादों का भव्य संगम
चित्तौड़गढ़ में 23 से 28 दिसंबर तक राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव का आयोजन होगा, जिसमें स्वदेशी उत्पाद, संस्कृति, आयुर्वेद और लोक कलाओं का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। देशभर के कारीगर, कलाकार और उद्यमी इसमें भाग लेंगे और स्थानीय उद्योगों को राष्ट्रीय मंच मिलेगा।
कोटा में दीप शर्मा ने 70वीं बार बी नेगेटिव एसडीपी डोनेट कर बचाई मरीज की जानc
कोटा में दीप शर्मा ने 70वीं बार बी नेगेटिव एसडीपी डोनेट कर मरीज बाबूलाल की जान बचाई। टीम जीवनदाता की तत्परता और समाजसेवा ने रक्तदान की अहमियत को उजागर किया। इस मानवतावादी प्रयास ने स्थानीय समुदाय में प्रेरणा का संचार किया।
IFFI 2025 में ‘Sarees in Motion’: गोवा में रेड कारपेट पर फैशन, सिनेमा और संस्कृति का संगम
IFFI 2025 में DC Handlooms ने प्रस्तुत किया ‘Sarees in Motion: 70MM on Runway’, जिसमें पारंपरिक साड़ियों, भारतीय सिनेमा और संस्कृति का भव्य संगम दिखाया गया। यह फैशन शो हस्तकला और फैशन के आधुनिक दृष्टिकोण को अंतरराष्ट्रीय मंच पर जीवंत रूप में पेश करता है।
कोटा में ध्यान दिवाकर मुनि जयकीर्ति जी के सान्निध्य में रामकथा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
कोटा के रामपुरा में ध्यान दिवाकर मुनि प्रवर 108 जयकीर्ति जी गुरुराज के सान्निध्य में रामकथा के चौथे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। कथा में राम–लक्ष्मण, सीता हरण, शम्बुक तप और जटायु बलिदान के मार्मिक प्रसंगों का जीवंत चित्रण हुआ। आयोजन ने धार्मिक भक्ति और नीति की अनुभूति जगाई।
एंजल वन ने निवेशकों को किया सतर्क, सोशल मीडिया पर फर्जी ग्रुप्स और झूठे रिटर्न दावों पर चेतावनी
एंजल वन लिमिटेड ने निवेशकों को चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया पर कंपनी और अधिकारियों के नाम से बनाए गए फर्जी ग्रुप्स निवेशकों को भ्रामक रिटर्न व निवेश टिप्स दे रहे हैं। कंपनी ने कहा कि बिना अनुमति निवेश सलाह अवैध है और केवल विश्वसनीय स्रोतों से ही निवेश निर्णय लें।c
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 नवंबर को हैदराबाद में Skyroot Aerospace के इनफिनिटी कैंपस का उद्घाटन करेंगे। यह केंद्र रॉकेट डिजाइन, निर्माण और परीक्षण की आधुनिक सुविधा है और भारत के निजी अंतरिक्ष उद्योग में स्वदेशी नवाचार को नई दिशा देगा।
फॉलोअर्स की चाह और भूतिया रहस्य: ‘आत्माराम लाइव’ 28 नवंबर को सिनेमाघरों में होगी रिलीज़
कोटा की निर्देशिका निहारिका साहनी की पहली फीचर फिल्म ‘आत्माराम लाइव’ 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। यह कॉमेडी-हॉरर फिल्म एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की लोकप्रियता की चाह और भूतिया रहस्यों की दुनिया पर आधारित है, जो युवा कलाकारों के लिए प्रेरणादायक साबित होगी।
कोटा में श्री मैथिल ब्राह्मण समाज संस्था द्वारा सोगरिया स्थित श्री परशुराम भवन में दिवाली स्नेह मिलन एवं अन्नकूट महोत्सव का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि राजेश कृष्ण बिरला ने अन्नकूट और हवन की सांस्कृतिक एवं सामाजिक महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में वरिष्ठजन, भामाशाह और मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।c
उदयपुर केंद्रीय कारागृह का औचक निरीक्षण: बंदियों को नि:शुल्क विधिक सहायता व सुविधाओं का आकलन
उदयपुर केंद्रीय कारागृह का औचक निरीक्षण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर के एडीजे कुलदीप शर्मा ने किया। निरीक्षण में बंदियों को उपलब्ध नि:शुल्क विधिक सहायता, चिकित्सा, भोजन, मुलाकात और अन्य सुविधाओं की समीक्षा की गई। यह कदम कारागृह प्रशासन में पारदर्शिता और बंदियों के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है।
बारां में अंर्तराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ने हाड कंपाती ठंड में फुटपाथ और बस स्टैंड पर सो रहे लोगों को गरम कंबल वितरित कर राहत दी। इस सामाजिक सेवा से लोगों के चेहरे खिल उठे और ठंड से बचाव में मदद मिली, जिससे मानवता और सामूहिक जिम्मेदारी का संदेश फैलाया गया।
JEE Main 2026 Session-I: जानें आवेदन शुल्क, तिथियाँ और आधिकारिक लिंक, अंतिम तिथि 27 नवंबर
NTA ने JEE Main 2026 जनवरी सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया है। आवेदन 31 अक्टूबर से 27 नवंबर 2025 तक भरें। परीक्षा 21-30 जनवरी 2026 को होगी। यहां जानें आवेदन शुल्क, महत्वपूर्ण तिथियाँ और आधिकारिक पंजीकरण लिंक।
दिव्यांग बीएलओ बाबूलाल पुजारी की अदम्य मेहनत राजस्थान में 100% एसआईआर 2026 डिजिटाइजेशन की मिसाल
उदयपुर के दिव्यांग बीएलओ बाबूलाल पुजारी ने भौगोलिक चुनौतियों और शारीरिक सीमाओं के बावजूद राजस्थान में एसआईआर 2026 अभियान के तहत 100% डिजिटाइजेशन कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया। उनका समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा राज्य में प्रेरक उदाहरण बन गई है।c
उदयपुर में सोजतिया चैरिटेबल ट्रस्ट और हेल्पिंग हैंड संस्था ने विद्यार्थियों को ठंड के मौसम में गर्म रखने के लिए स्वेटर वितरित किए। कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ की मौजूदगी रही और बच्चों में खुशी देखते ही बन रही थी। संस्था ने भविष्य में भी ऐसे सेवामूलक कार्यक्रम जारी रखने का आश्वासन दिया।
Ram Mandir Dhwajarohan 2025 : अयोध्या के राम मंदिर में 25 नवंबर 2025 को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा भव्य ध्वजारोहण किया गया। मंदिर ने पिछले वर्ष 700 करोड़ रुपये की कमाई कर देश के शीर्ष कमाई वाले मंदिरों में तीसरा स्थान हासिल किया। यह धार्मिक और आर्थिक दृष्टि से अयोध्या को नई पहचान दे रहा है।
कोकण रेलवे का सुरक्षा ऑडिट: करवार क्षेत्र में रेल संचालन की तैयारियों की सघन समीक्षा
कोकण रेलवे ने करवार क्षेत्र में 11-12 नवंबर 2025 को इन्ट्रा रेलवे सुरक्षा ऑडिट संपन्न किया। ऑडिट में टीम ने सुरक्षा प्रणाली, ART व SPARMV की आपदा तैयारियों का निरीक्षण किया। ऑडिट का उद्देश्य रेलवे संचालन को सुरक्षित, विश्वसनीय बनाना और मानक सुरक्षा नियमों को लागू करना है।
मध्य रेलवे ने सोलापूर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस को दौंड स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव देने का ऐलान किया है। २४ नवंबर २०२५ से लागू यह सुविधा यात्रियों के लिए यात्रा को आसान और सुविधाजनक बनाएगी। वरिष्ठ अधिकारी योगेश पाटील ने यात्रियों से नए ठहराव का लाभ उठाने का आग्रह किया है।
रेल कर्मचारी की सतर्कता से मैस्टीगंधा एक्सप्रेस में खोया बच्चा सुरक्षित मिला
कोकण रेलवे के हेड टिकट एग्जामिनर और RPF टीम की तत्परता से ट्रेन 12619 – मैस्टीगंधा एक्सप्रेस में बिना टिकट यात्रा कर रहे 14 वर्षीय लापता बच्चे को सुरक्षित पाया गया और उसे उसके माता-पिता के पास पहुंचाया गया। इस घटना ने रेलवे की सुरक्षा और सामाजिक जिम्मेदारी की प्रतिबद्धता को उजागर किया।
दुबई तेजस क्रैश: उड़ान के क्लियरेंस पर सवाल उठाते एनडीटीवी के एंकर का AI वीडियो वायरल
एआई डिटेक्टर टूल Deepfake-O-Meter और Hiya ने वीडियो की आवाज के एआई जनरेटेड होने की प्रबल संभावना जताई है.
डीग में जिला निर्वाचन अधिकारी उत्सव कौशल ने कामां विधानसभा क्षेत्र का सघन निरीक्षण कर समयबद्ध डिजिटाइजेशन और ऑनलाइन प्रक्रिया को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। फॉर्म 6 और 8 के भरने, मतदाता जागरूकता और इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब की सक्रिय भागीदारी के माध्यम से 2026 विशेष गहन पुनरीक्षण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर जोर।
मध्य रेल ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में 43.54 मिलियन टन माल लदान कर रिकॉर्ड बनाया
मध्य रेल ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में 43.54 मिलियन टन का रिकॉर्ड माल लदान दर्ज किया। अक्टूबर 2025 में प्याज लदान 1500% बढ़ा, कंटेनर और लौह अयस्क में भी उल्लेखनीय वृद्धि। प्रतिदिन 348 ट्रेनों का इंटरचेंज, लॉजिस्टिक्स और ग्राहक संतुष्टि में सुधार का संकेत।c
महाराष्ट्र राज्य विद्युत पारेषण कंपनी (महापारेषण) के जनसंपर्क विभाग को पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा तीन राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा गया। डिजिटल माध्यमों, अनिमेशन फिल्मों और प्रभावी पीआर रणनीतियों के लिए विभाग की सराहना राष्ट्रीय स्तर पर हुई।
Kerala Sthree Sakthi SS-495 Result: करोड़पति बना थ्रिसूर का भाग्यशाली टिकट, देखें पूरी विजेता सूची
स्त्री शक्ति लॉटरी SS-495 के नतीजों ने आज कई प्रतिभागियों की किस्मत बदल दी। थ्रिसूर से खरीदा गया टिकट SS 236846 प्रथम पुरस्कार का विजेता बना, जबकि अन्य अनेक टिकटों को विभिन्न श्रेणियों में जीत मिली। केरल लॉटरी विभाग ने पूरी पारदर्शिता के साथ परिणाम जारी किए।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना और फिल्ममेकर पलाश मुछाल की शादी 23 नवंबर को महाराष्ट्र के सांगली में होने वाली थी, लेकिन परिवार की स्वास्थ्य आपात स्थिति के कारण अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। सोशल मीडिया पर अफवाहें और पोस्ट हटाना चर्चा का केंद्र बने हुए हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस इंडिया सेलिना जेटली इन दिनों यूएई में हिरासत में लिए गए अपने भाई रिटायर्ड मेजर विक्रांत कुमार को वापस लाने के लिए कड़ा संघर्ष कर रही है। सेलिना अक्सर अपने भाई के लिए भावुक पोस्ट लिखती रहती हैं। वहीं अब सेलिना अपनी शादीशुदा लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। सेलिना जेटली ने शादी के 14 साल बाद अपने पति पीटर हाग के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है। मुंबई में दर्ज करवाई गई शिकायत में सेलिना जेटली ने अपने पति पर क्रूरता और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। सेलिना जेटली के पति ऑस्ट्रियाई होटलायर और एंटरप्रेन्योर है। सेलिना ने आरोप लगाया कि उन्हें अपने पति की वजह से गंभीर मानसिक, शारीरिक और यौन उत्पीड़न का सामना करना पड़ा है। एक्ट्रेस की शिकायत के बाद मुंबई की एक कोर्ट ने पीटर हाग को एक आधिकारिक नोटिस जारी किया है। इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख 12 दिसंबर तय की है। सेलिना ने करंजवाला एंड कंपनी लॉ फर्म के जरिए अपनी याचिका में पति पर घरेलू हिंसा, क्रूरता और मानसिक शोषण की बात कही है। एक्ट्रेस ने कहा कि पति के अत्याचारों के कारण उन्हें ऑस्ट्रिया छोड़कर भारत लौटना पड़ा। शादी के बाद उनके पति ने उन्हें काम करने से भी रोक दिया था। खबरों के अनुसार सेलिना ने मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न के लिए पति से 50 करोड़ रुपए की मांग की है। साथ ही कोर्ट से यह भी रिक्वेस्ट की है कि पीटर को उनके मुंबई वाले घर में आने से रोका जाए। इसके अलावा सेलिना ने अपने तीनों बच्चों विंस्टन, विराज और आर्थर की कस्टडी भी मांगी है जो ऑस्ट्रिया में उनके पति के साथ रह रहे हैं। बता दें कि सेलिना जेटली ने साल 2011 में पीटर हाग संग ऑस्ट्रिया में शादी रचाई थी। 2012 में कपल जुड़वां बेटों के पैरेंट बने। इसके बाद साल 2017 में उन्हें फिर जुड़वा बच्चे हुए। हालांकि हार्ट प्रॉब्लम की वजह से उनके चार बच्चों में से एक की डेथ हो गई।
झालावाड़ में 20-21 दिसंबर को युवक युवती परिचय सम्मेलन, समाज में विवाह को बढ़ावा
झालावाड़ में 20-21 दिसंबर को आयोजित होने वाले युवक युवती परिचय सम्मेलन की तैयारी जोर-शोर से जारी है। असनावर में समिति द्वारा फॉर्म वितरित किए गए। सम्मेलन का उद्देश्य अविवाहित युवाओं को विवाह संबंध स्थापित करने का अवसर प्रदान करना है। जिला और क्षेत्रीय समाज के अध्यक्षों ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
राजसमंद में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, विदेशी शराब से भरा कंटेनर जब्त
राजसमंद में आबकारी विभाग ने विदेशी निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब से भरा 105 कार्टन का कंटेनर जब्त किया। इस कार्रवाई में वाहन चालक और सहयोगी को गिरफ्तार किया गया, शराब और वाहन की कुल बाजार कीमत करीब 70 लाख रुपए है। यह जिले में इस माह की तीसरी बड़ी कार्रवाई है, जो अवैध शराब तस्करी पर कड़ी कार्रवाई दर्शाती है।
Hamara Samvidhan Abhiyan 2025 : ‘हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान’ अभियान अब समारोह से आगे बढ़कर एक राष्ट्रव्यापी नागरिक आंदोलन बन गया है। इस पहल ने देशभर में 1 करोड़ से अधिक नागरिकों को संवैधानिक साक्षरता और कानूनी जागरूकता प्रदान की, न्याय और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति नागरिकों की भागीदारी को सशक्त किया।
भरतपुर: भुसावर में प्रधानमंत्री की 'मन की बात' कार्यक्रम के लिए जमुना लाल मीणा मंडल संयोजक नियुक्त
भरतपुर के भुसावर उपखंड में प्रधानमंत्री की 'मन की बात' एपिसोड 128 के प्रचार के लिए जमुना लाल मीणा को मंडल संयोजक और अंगूर पटेल को सहयोजक नियुक्त किया गया। भाजपा की इस रणनीति से ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रम की पहुँच और जनसम्पर्क को बढ़ावा मिलेगा।
Tata Sierra 2025 Price : टाटा सिएरा 2025 लॉन्च ; प्रीमियम फीचर्स के साथ अब सिर्फ 11.49 लाख में
Tata Sierra 2025 Price : टाटा मोटर्स ने 2025 टाटा सिएरा लॉन्च कर दी है, जिसकी शुरुआती कीमत 11.49 लाख रुपये रखी गई है। नई सिएरा अपने बोल्ड डिज़ाइन, प्रीमियम फीचर्स और एडवांस्ड सेफ्टी तकनीक के साथ भारतीय एसयूवी बाजार में दमदार वापसी करती है।
डीग में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर 'यूनिटी मार्च', राज्य मंत्री ने दिखाया राष्ट्रीय एकता का संदेश
डीग में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर 'माई भारत' संगठन द्वारा 'रन फॉर यूनिटी' रैली का आयोजन किया गया। गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने हरी झंडी दिखाकर रैली की शुरुआत की और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। नगर में कानून व्यवस्था, विकास एवं सांस्कृतिक पहचान पर भी जोर दिया गया।

11 C
