ट्रैक्टर की बैटरी, ऑटो का पहिया चोरी:पिंडवाड़ा में फिर चोरी की वारदातें शुरू, लोगों में दहशत
पिंडवाड़ा कस्बे में चोरी की घटनाएं एक बार फिर बढ़ गई हैं। चोर घरों के बाहर खड़ी बाइकों के अलावा वाहनों से बैटरी और स्टेपनी चुरा रहे हैं। इन वारदातों से स्थानीय निवासियों में हड़कंप और तनाव है। हाल ही में, पिंडवाड़ा के सुथारवास स्थित पुरोहित की गली में खड़ी दो ट्रैक्टरों से चोर बैटरी चुरा ले गए। वहीं, पास में खड़े एक ऑटो रिक्शा की पहिया भी चोरी हो गया। ट्रैक्टर मालिक जब उसे स्टार्ट करने पहुंचे, तो वह चालू नहीं हुआ। पहले उन्हें लगा कि बैटरी का तार ढीला होगा, लेकिन जांच करने पर बैटरी गायब मिली। इसी तरह, ऑटो रिक्शा ड्राइवर को ऑटो से टायर गायब मिला। इन चोरी की वारदातों से आसपास के लोगों में चिंता बढ़ गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले भी बाइक चोरी और मकानों के ताले टूटने की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इन मामलों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।
मोटागांव थाना क्षेत्र के खाकरिया गढ़ा गांव में गुरुवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेत में फसलों की सिंचाई (पानी पिलाने) के लिए गए वृद्ध को स्टार्टर चालू करते समय करंट लग गया। करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। खेत पर सिंचाई करने गया था वृद्ध पुलिस के अनुसार, खाकरिया गढ़ा निवासी रूपा पुत्र हुरजी उम्र 65 साल गुरुवार शाम करीब 6 बजे अपने खेत में फसलों को पानी पिलाने गया था। इसी दौरान स्टार्टरर चालू करते समय अचानक वह बिजली के करंट की चपेट में आ गए और बेहोश होकर वहीं गिर पड़े। आस-पास मौजूद लोगों ने जब उन्हें देखा तो तुरंत एम्बुलेंस को सूचना दी। उपचार के दौरान तोड़ा दम हादसे के बाद घायल वृद्ध को आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल गनोड़ा ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला मुख्यालय के एमजी अस्पताल बांसवाड़ा रेफर कर दिया। एमजी अस्पताल पहुँचने पर जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रात अधिक होने के कारण पुलिस ने शव को मोर्च्युरी में रखवा दिया था। पोस्टमार्टम के बाद सौंपा शव मोटागांव थाने के एएसआई हेमेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम को परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर शव उन्हें अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उन्नाव सांसद साक्षी महराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि “सूर्य अपनी दिशा बदल सकता है, पूरब की जगह पश्चिम से निकल सकता है, लेकिन मोदी की गारंटी कभी नहीं बदल सकती।” यह बात उन्होंने उन्नाव के सादुल्लापुर गांव में आयोजित ग्राम पंचायत चौपाल के दौरान कही। शुक्रवार को फतेहपुर-84 ब्लॉक की ग्राम पंचायत सादुल्लापुर में ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बांगरमऊ विधायक श्रीकांत कटियार भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर सांसद साक्षी महराज ने “जी राम जी” विकसित भारत रोजगार एवं आजीविका मिशन पर प्रकाश डालते हुए केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कथनी और करनी में विश्वास रखती है और जो कहती है, उसे करके दिखाती है। सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन को देश के प्रति पूर्णतः समर्पित बताया। उन्होंने कहा, “मोदी जी का सीधा संबंध भगवान से है। वह हमसे भी बड़े संन्यासी हैं। मेरे पास मठ, आश्रम, चेले और संपत्ति है, लेकिन मोदी जी के पास कुछ भी नहीं है। वे केवल 140 करोड़ देशवासियों की चिंता करते हैं।” साक्षी महराज ने एक बार फिर प्रधानमंत्री की गारंटी को दोहराते हुए कहा कि मोदी की गारंटी का मतलब ही भरोसा है। उनके इस बयान पर कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने तालियों के साथ समर्थन जताया। उन्होंने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य पर भी बात की। सांसद ने कहा कि अब तक पूरी दुनिया में अमेरिका का दबदबा रहा है, लेकिन 2047 के बाद भारत विश्व का नेतृत्व करेगा। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष इसी कारण बेचैन है क्योंकि वह अपने कार्यकाल में कुछ ठोस काम नहीं कर पाया। कार्यक्रम के अंत में सांसद साक्षी महराज और विधायक श्रीकांत कटियार ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान का आश्वासन दिया। ग्राम चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीण, भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
सीधी में एक हत्या के सनसनीखेज मामले में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया है। न्यायालय ने आरोपी राजकुमार सिंह गोंड को आजीवन सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। उसे हत्या के साथ-साथ साक्ष्य छुपाने का भी दोषी पाया गया। 2 साल पहले गला घोंटकर की थी हत्या यह मामला थाना जमोड़ी क्षेत्र के ग्राम हडबडो से संबंधित है। जानकारी के अनुसार, 11 सितंबर 2023 को सोनू साकेत ने जमोड़ी थाने में अपने भाई हरिश्चंद्र साकेत के लापता होने की सूचना दी थी। हरिश्चंद्र 10 सितंबर की सुबह गांव की ओर निकला था और रात तक घर नहीं लौटा। अगले दिन सुबह ग्रामीणों ने सिरसी-तेगवा के जंगल में हरिश्चंद्र साकेत का शव मिलने की सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों और पुलिस ने पाया कि मृतक का शव मुख्य सड़क से लगभग 100 मीटर अंदर पड़ा था। उसके गले में सफेद तौलिया कसा हुआ था, शरीर पर चोट के निशान थे और पास में चप्पल पड़ी थी। प्रथम दृष्टया यह गला घोंटकर हत्या का मामला प्रतीत हुआ। मृतक के विशेष नाम से बुलाने पर नाराज था आरोपी पुलिस ने इस सूचना पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की और बाद में हत्या व साक्ष्य छुपाने की धाराओं में अपराध दर्ज किया। विवेचना के दौरान पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपी राजकुमार सिंह गोंड ने मृतक द्वारा उसे एक विशेष नाम से संबोधित किए जाने पर नाराज होकर वारदात को अंजाम दिया था। उसने एक अपचारी बालक के साथ मिलकर बदला लेने की भावना से हरिश्चंद्र की हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक, सीधी ने इस प्रकरण को जघन्य और सनसनीखेज श्रेणी में रखा था। आरोपी युवक को सुनाई गई आजीवन कारावास की सजा मामले की विवेचना उपनिरीक्षक पवन सिंह और उपनिरीक्षक शेषमणि मिश्रा द्वारा की गई। विवेचना पूरी होने के बाद अपचारी बालक का प्रकरण किशोर न्याय बोर्ड में प्रस्तुत किया गया, जबकि मुख्य आरोपी राजकुमार सिंह गोंड के खिलाफ अभियोग पत्र सत्र न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय में शासन की ओर से प्रभावी पैरवी के बाद आरोपी को दोषी ठहराया गया और उसे आजीवन सश्रम कारावास के साथ अर्थदंड तथा साक्ष्य छुपाने के लिए अलग से आज शुक्रवार को सजा सुनाई गई।
मैनपुरी। कुरावली ब्लॉक के गांव आठपुरा में गली में भरे पानी और कीचड़ से परेशान ग्रामीणों का सब्र शुक्रवार को जवाब दे गया। अपनी समस्या के समाधान की मांग को लेकर गांव के महिला-पुरुषों ने कलेक्ट्रेट स्थित तिकोनिया पार्क में धरना-प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद ग्राम प्रधान और सचिव उनकी गली को पक्का नहीं करवा रहे हैं, जिससे उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि जिस गली में वे रहते हैं, वहां करीब 20 परिवारों का निवास है। बरसात और नालियों का पानी गली में भर जाने से हालात बद से बदतर हो चुके हैं। गली में हर समय पानी और गहरा कीचड़ भरा रहता है, जिससे निकलना दूभर हो गया है। बच्चों को स्कूल जाने और बुजुर्गों को बाहर निकलने में भारी परेशानी उठानी पड़ती है। कई बार लोग फिसलकर गिर भी चुके हैं, जिससे चोटिल होने का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव जानबूझकर उनकी समस्या की अनदेखी कर रहे हैं। उनका कहना है कि प्रधान और सचिव समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं और गांव के कुछ लोगों को राजनीतिक आधार पर परेशान किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि उन्हें खुले तौर पर धमकी दी जा रही है कि चूंकि वे समाजवादी पार्टी को वोट नहीं देते, इसलिए उनकी गली कभी पक्की नहीं कराई जाएगी। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि गांव के बाहर बनाए गए नाले का ढलान उनकी गली की ओर कर दिया गया है। इससे नाले का सारा गंदा पानी सीधे उनकी गली में भर जाता है और स्थिति और भी खराब हो गई है। कई बार इसकी शिकायत ग्राम प्रधान और सचिव से की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। समस्या से तंग आकर ग्रामीणों ने पहले ब्लॉक स्तर पर बीडीओ कुरावली को प्रार्थना पत्र सौंपा था, लेकिन वहां से भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद मजबूर होकर ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना-प्रदर्शन किया और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई। प्रदर्शन में कप्तान सिंह आभित, गंगा सिंह मुरली, प्रदीप कुमार, किशन लाल, शेर सिंह, रामेश्वर सिंह, रामलाल, राजेश कुमार, पप्पू सिंह, देवेंद्र, गुड्डी देवी, शालिनी कुमारी, बृजेश कुमार, सुमित सिंह और अरविंद कुमार सहित कई ग्रामीण शामिल रहे। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उनकी गली का निर्माण कर जलभराव की समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन निष्पक्ष जांच कराकर जल्द से जल्द गली को पक्का कराए और नाले की दिशा को सही करवाए, ताकि उन्हें इस नारकीय स्थिति से राहत मिल सके।
रायसेन जिले में किसानों के लिए ई टोकन से खाद बुक करने के लिए एक नई व्यवस्था लागू की गई है। अब किसान सुबह 10 बजे से 12 तक घर बैठे ई टोकन से खाद बुक कर प्राप्त कर सकेंगे। खाद वितरण को आसान, पारदर्शी और सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से ई-विकास (वितरण एवं कृषि उर्वरक आपूर्ति समाधान) प्रणाली लागू कर दी गई है। इस नई व्यवस्था के तहत, बीते दिन 5500 ई-टोकन जारी किए गए थे, जिनमें से 3750 किसानों ने खाद प्राप्त किया। यह प्रणाली लंबी कतारों, अव्यवस्था और कालाबाजारी से निजात दिलाने में सहायक होगी। जिला विपणन अधिकारी कल्याण सिंह ठाकुर ने बताया कि ई-टोकन के लिए नई समय-सारणी निर्धारित की गई है। निजी क्षेत्र के लिए सुबह 10 बजे से 11 बजे तक और सहकारी क्षेत्र के लिए सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक का समय तय किया गया है। किसान इन दो घंटों में घर बैठे टोकन बुक कर खाद प्राप्त कर सकते हैं। ठाकुर ने यह भी बताया कि प्रतिदिन निर्धारित समय में स्टॉक डाला जाएगा, जिससे किसान अपना स्टॉक बुक करके खाद ले सकें। उन्होंने जानकारी दी कि वर्तमान में 3000 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है। एनपी और डीएपी की कोई कमी नहीं है। किसान फिलहाल यूरिया का ही उठाव कर रहे हैं, जो सभी डबल लॉक गोदामों में मौजूद है।यह नई प्रणाली कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा के निर्देश पर पूरे जिले में शुरू की गई है। ई-टोकन की वैधता तीन दिन की होगी।
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जन्म दिवस पर 30 मिनट के लिए ब्लैक आउट मॉकड्रिल की जाएगी। इस दौरान सायरन बजेंगे। जिसके बाद लोगों को शेल्टर होम में शरण लेनी होगी। इस मॉकड्रिल में नागरिक सुरक्षा विभाग, एसडीआरएफ, अग्निशमन, पुलिस, स्वास्थ्य एवं अन्य सम्बन्धित विभाग शामिल रहेंगे। इन क्षेत्रों में जाएगी बिजली राजकीय इण्टर कालेज, चुन्नीगंज लाल इमली चौराहे पर शाम 06:00 बजे मॉकड्रिल में हवाई हमले की चेतावनी हेतु सायरन ध्वनित किया जायेगा। सायरन बजते ही सम्बन्धित मोहल्ले कर्नलगंज, ग्वालटोली, नई सड़क, साइकिल मार्केट, यतीमखाना, बेकनगंज, तलाक महल, परेड, पीपीएन मार्केट आदि क्षेत्रों की 30 मिनट के लिए बिजली बाधित कर दी जायेगी।आग लगेगी और बुझेगी सायरन बजते ही नागरिकों द्वारा सुरक्षित स्थान या शेल्टरों में शरण ली जायेगी। शाम 06:30 बजे हवाई हमला का खतरा समाप्त होने पर सीधी आवाज में सायरन ध्वनित होगा। हवाई हमले की चेतावनी समाप्त होने के उपरान्त नागरिक सुरक्षा के स्वयं सेवकों द्वारा छोटी आग बुझाने हेतु फायर एक्सर्टिस्युशर का प्रयोग किया जायेगा। इसके अलावा अग्निशमन विभाग द्वारा बड़ी आग बुझाने हेतु फायर टेंडर वेहिकल का प्रयोग कर कार्य किया जायेगा। घायलों को भेजा जाएगा अस्पताल माकड्रिल में हमले के दौरान घायल हुए लोगों को नागरिक सुरक्षा के स्वयं सेवकों द्वारा घायल लोगों को एम्बुलेंस से अस्पताल तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा। ध्वस्त व क्षतिग्रस्त भवनों में फंसे लोगों को अग्निशमन विभाग या नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों द्वारा सुरक्षित बाहर निकालने का कार्य किया जायेगा।
बोकारो जिले के माराफारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बांसगोड़ा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार शाम करीब 4:30 बजे एक सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में झरिया निवासी मंटू विश्वकर्मा उम्र लगभग 30 साल की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से मंटू की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मंटू बाइक समेत ट्रक के नीचे आ गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। झरिया से बांसगोड़ा की ओर जा रहे थे मृतक के पिता योगेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि वे अपनी बेटी के लिए लड़का देखने झरिया से बांसगोड़ा की ओर जा रहे थे। परिवार के कुल चार लोग दो बाइकों पर सवार थे। मंटू दूसरी बाइक पर पीछे चल रहा था, तभी बांसगोड़ा के पास आगे चल रहे ट्रक ने उसकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान पीछे बैठे युवक ने कूदकर अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। इसके कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात घंटों तक बाधित रहा। सूचना मिलने पर माराफारी थाना प्रभारी आजाद खान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि ट्रक मालिक को बुलाया गया है और पीड़ित परिवार से बातचीत कर उचित मुआवजे पर सहमति बनाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि जल्द जाम हटाया जा सके। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
हनुमानगढ़ में साधुवाला से बनवाला और बनवाला से हनुमानगढ़ तक प्रस्तावित सड़क निर्माण को लेकर किसानों में रोष है। शुक्रवार को प्रभावित किसानों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सड़क के प्रस्तावित मार्ग में बदलाव की मांग की। उन्होंने जनहित में निर्णय लेने का आग्रह किया। किसानों ने बताया कि वर्तमान डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) के अनुसार साधुवाला-बनवाला सड़क का निर्माण चक नंबर 26 एलएलडब्ल्यू क्षेत्र से प्रस्तावित है। इस मार्ग पर सड़क बनने से लगभग 6.2376 हेक्टेयर उपजाऊ कृषि भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। किसानों का कहना है कि इससे कई काश्तकारों की पूरी जमीन चली जाएगी, जिससे वे भूमिहीन हो जाएंगे और उनकी आजीविका पर सीधा असर पड़ेगा। किसानों ने प्रशासन के समक्ष एक वैकल्पिक प्रस्ताव भी रखा है। उनका दावा है कि इस वैकल्पिक मार्ग से सड़क की लंबाई करीब 1.5 किलोमीटर कम हो जाएगी। साथ ही, निर्माण लागत में भी कमी आएगी और भूमि अधिग्रहण घटकर लगभग 2 हेक्टेयर तक सीमित रह जाएगा। किसानों ने यह भी बताया कि यदि प्रस्तावित वैकल्पिक मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग-54 से जोड़ा जाता है, तो साधुवाला, बनवाला सहित आसपास के गांवों को बेहतर आवागमन सुविधा मिलेगी। इससे क्षेत्र के लोगों को कम दूरी में सुरक्षित और सुगम सड़क संपर्क उपलब्ध हो सकेगा। ज्ञापन सौंपते समय जसपाल सिंह, गुरराज सिंह, दर्शन सिंह, बलराज सिंह, सुखराज सिंह, यादविन्द्र सिंह और सुखपाल सिंह सहित कई किसान मौजूद थे।
अशोकनगर जिले के आनंदपुर धाम ट्रस्ट को लेकर कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार ने एमपी के डीजीपी कैलाश मकवाना से 80 पन्नों में शिकायत की है। प्रदीप अहिरवार का दावा है कि आनंदपुर ट्रस्ट में अवैध तरीके से गुप्त तहखाने बनाए गए हैं। मप्र अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व सदस्य और कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार ने मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) को पत्र लिखकर ट्रस्ट की गतिविधियों की उच्चस्तरीय और निष्पक्ष जांच की मांग की है। शिकायतों पर कार्रवाई नहीं हुई शिकायती पत्र में कहा गया है कि आनंदपुर धाम में लंबे समय से आपराधिक और असंवैधानिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं, लेकिन बार-बार शिकायतों के बावजूद प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई। तहखानों की जांच हो पत्र में आरोप लगाया गया है कि आनंदपुर धाम ट्रस्ट परिसर में बिना अनुमति के बड़े-बड़े गुप्त तहखाने (बेसमेंट) बनाए गए हैं। इन तहखानों की न तो नगर प्रशासन से अनुमति ली गई और न ही किसी विभाग को इसकी विधिवत जानकारी दी गई। पत्र में आशंका जताई गई है कि इन तहखानों का उपयोग अवैध गतिविधियों और लोगों को छिपाकर रखने जैसे गंभीर कृत्यों के लिए किया जा सकता है, जिसकी तत्काल जांच जरूरी है। युवक-युवतियों के शारीरिक शोषण के मामलों की जांच कराई जाएप्रदीप अहिरवार ने अपने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि ट्रस्ट से जुड़े मामलों में युवक-युवतियों के साथ शारीरिक व मानसिक शोषण, दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के लोगों की जमीनों पर अवैध कब्जा और अनैतिक खरीद-फरोख्त के आरोप सामने आए हैं। इन आरोपों के समर्थन में पीड़ितों के बयान, वीडियो साक्ष्य और अन्य दस्तावेज उपलब्ध होने का दावा किया गया है। इसके बावजूद स्थानीय पुलिस प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाए गए हैं। ह्यूमन ट्रैफिकिंग के एंगल पर जांच करे प्रशासनपत्र में यह भी आरोप लगाया गया है कि आनंदपुर धाम ट्रस्ट के माध्यम से कुछ लोगों को पंजाब, कर्नाटक सहित अन्य राज्यों में भेजा गया, जहां उन्हें बिना किसी कानूनी प्रक्रिया और आधिकारिक रिकॉर्ड के रखा गया। इसे मानव तस्करी की गंभीर आशंका बताते हुए प्रदीप अहिरवार ने इस पूरे नेटवर्क की जांच की मांग की है। पत्र में भोपाल निवासी अमरीक सिंह जिसे हवाला कारोबारी बताया गया, सहित ट्रस्ट से जुड़े प्रभावशाली व्यक्तियों की भूमिका की जांच की मांग की गई है। शिकायत के साथ 80 पन्नों में मुख्य रुप से इन मामलों का जिक्र
मैनपुरी में सड़क सुरक्षा पर सख्ती:एक दिन में 283 वाहनों का चालान, 2.56 लाख का जुर्माना
मैनपुरी। जनपद में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से 23 जनवरी 2026 को पुलिस प्रशासन द्वारा एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई की गई। एक ही दिन में कुल 283 वाहनों का चालान किया गया, जबकि 2,56,000 का जुर्माना वसूला गया। इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया और सड़कों पर पुलिस की सक्रियता साफ दिखाई दी। यह विशेष अभियान पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देश पर चलाया गया। अभियान की कमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर/यातायात अरुण कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक यातायात दीपशिखा सिंह तथा यातायात प्रभारी सुनील कुमार सिंह के हाथों में रही। अभियान में यातायात पुलिस के साथ-साथ विभिन्न थानों की पुलिस टीमों ने संयुक्त रूप से भाग लिया। पुलिस टीमों ने शहर के प्रमुख चौराहों, व्यस्त सड़कों और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों पर चेकिंग की। इस दौरान बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने, तीन सवारी बैठाने, सीट बेल्ट न लगाने, गलत दिशा में वाहन चलाने और आवश्यक कागजात न होने जैसे मामलों में चालान काटे गए। अभियान के दौरान बिना हेलमेट और तीन सवारी वाले वाहनों के कुल 98 चालान किए गए। इसके अलावा अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन से संबंधित 182 धाराओं में भी चालान काटे गए। यातायात कार्यालय के कंट्रोल रूम से निगरानी के आधार पर 3 चालान ऑनलाइन जारी किए गए। इस तरह कुल चालानों की संख्या 283 तक पहुंच गई। पुलिस ने इस अभियान के दौरान नकद समन शुल्क के रूप में ₹10,000 वसूले, जबकि कुल मिलाकर ₹2,56,000 का जुर्माना लगाया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत चलाया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य सिर्फ चालान करना नहीं, बल्कि लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। चेकिंग के दौरान वाहन चालकों को हेलमेट और सीट बेल्ट की अनिवार्यता, ओवरस्पीडिंग से होने वाले हादसों तथा नशे की हालत में वाहन चलाने के खतरों के बारे में भी समझाया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस का मानना है कि नियमों का पालन करने से ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। अभियान के बाद आमजन में यह संदेश गया कि सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह गंभीर है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
भोपाल के बैरागढ़ क्रिकेट ग्राउंड में जारी जैन लिगेसी क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन, दूसरे सत्र का पहला मुकाबला रेस्टफुल रॉयल्स और जेजीएम टाइटंस के बीच शुरू। रेस्टफुल रॉयल्स पहले बल्लेबाजी कर रही है।
विदिशा जिला अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने वेतन वृद्धि न मिलने पर नाराजगी व्यक्त की है। कर्मचारियों ने शुक्रवार को स्वास्थ्य आयुक्त और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों को एक लिखित ज्ञापन सौंपा है। नर्सिंग स्टाफ के अनुसार, वर्ष 2019 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को अब तक इंक्रीमेंट का लाभ नहीं मिल पाया है। परिवीक्षा अवधि पूरी होने के बावजूद इंटीग्रेटेड फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम (IFMS) पोर्टल पर इंक्रीमेंट प्रदर्शित नहीं हो रहा है, जिससे वेतन निर्धारण में समस्या आ रही है और कर्मचारियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। कर्मचारियों ने बताया कि शासकीय नियमों के तहत नर्सिंग अधिकारियों को विशेष वेतन वृद्धि (स्पेशल इंक्रीमेंट) दिए जाने का प्रावधान है। हालांकि, IFMS पोर्टल में वेतन निर्धारण के दौरान इस स्पेशल इंक्रीमेंट को जोड़ने का कोई विकल्प उपलब्ध नहीं है। इसी तकनीकी खामी के कारण वर्षों से उनकी वेतन वृद्धि अटकी हुई है। नर्सिंग स्टाफ ने मांग की कि IFMS पोर्टल में तत्काल आवश्यक तकनीकी सुधार किए जाएं और स्पेशल इंक्रीमेंट का विकल्प जोड़ा जाए। इससे वर्ष 2019 के बाद नियुक्त नर्सिंग अधिकारियों का वेतन नियमों के अनुरूप निर्धारित किया जा सकेगा। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
श्रावस्ती में शुक्रवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 90 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। यह सामूहिक विवाह समारोह कलेक्ट्रेट स्थित तथागत हॉल में आयोजित किया गया। जनप्रतिनिधियों और जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय ने कलश पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समारोह में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने नवविवाहित जोड़ों को विवाह प्रमाण पत्र और उपहार भेंट कर आशीर्वाद प्रदान किया। इस योजना के अंतर्गत सभी धर्मों और समुदायों की मान्यताओं के अनुसार विवाह संपन्न कराए गए, जिससे सामाजिक समरसता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक रामफेरन पाण्डेय ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए संजीवनी साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि अब किसी भी गरीब परिवार को अपनी बेटी की शादी को लेकर चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखद भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि सरकार निर्धन परिवारों की बेटियों के विवाह का संपूर्ण खर्च वहन कर रही है, जिससे सामाजिक समानता और सम्मान की भावना को बल मिल रहा है। जिलाधिकारी ने इस योजना को समाज के कमजोर वर्गों के लिए एक कल्याणकारी कदम बताया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी जोड़े को कुल एक लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाती है। इस राशि में से 60 हजार रुपये सीधे वर-वधू के संयुक्त बैंक खाते में हस्तांतरित किए जाते हैं, जबकि 25 हजार रुपये के उपयोगी उपहार दिए जाते हैं। शेष 15 हजार रुपये भोजन, टेंट और अन्य व्यवस्थाओं पर खर्च किए जाते हैं। जनपद के विभिन्न विकास खंडों से आए 90 जोड़ों में से गिलौला से 14, इकौना से 17, हरिहरपुररानी से 12, जमुनहा से 10, सिरसिया से 27 जोड़े शामिल थे। इसके अतिरिक्त, नगर पालिका परिषद भिनगा से 8 और नगर पंचायत इकौना से 2 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिला प्रशासन, समाज कल्याण विभाग और संबंधित अधिकारियों की सक्रिय भूमिका रही।
कानपुर के सचेंडी में तेज़ रफ्तार डंपर ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद भागने के प्रयास में उसने युवक को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी है। सचेंडी थाना क्षेत्र के किसान नगर रायपुर के पास तेज़ रफ्तार डंपर ने पीछे से मोटर साईकिल सवार को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह उछलकर दूर जा गिरा। वही भागने के प्रयास में डंपर चालक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने डंपर चालक को पकड़ने का प्रयास भी किया। मगर वह मौके से भाग निकला। स्थानीय लोगों ने 112 नंबर डायल कर घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही सचेंडी थाने का फ़ोर्स मौके पर पहुंचा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त के प्रयास किये मगर काफ़ी मशक्क्त के बाद भी पुलिस को सफलता नहीं लगी। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। सचेंडी थाना प्रभारी दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि तेज़ रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव की शिनाख्त प्रयास किया जा रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।
अयोध्या के रुदौली स्थित राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शुक्रवार को 126 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार और शहनाइयों की गूंज के बीच नवविवाहित जोड़ों ने एक-दूसरे का हाथ थामकर अपने नए जीवन की शुरुआत की। समारोह स्थल पर दिनभर उत्सव का माहौल रहा। मुख्य अतिथि रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि आर्थिक तंगी किसी भी बेटी के विवाह में बाधा न बने। विधायक यादव ने योजना को बेटियों के सम्मान, सुरक्षा और आत्मनिर्भर भविष्य की गारंटी बताया। उन्होंने यह भी कहा कि सामूहिक विवाह सामाजिक समरसता को बढ़ावा देता है और अनावश्यक खर्चों पर अंकुश लगाता है। प्रशासन और कलाकारों ने बढ़ाई शोभाइस अवसर पर मवई ब्लॉक की खंड विकास अधिकारी भावना यादव और रुदौली ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी ने घराती की भूमिका निभाते हुए विवाह संस्कारों में सहभागिता की। वहीं लोक गायिका प्रतिमा यादव ने विवाह गीत प्रस्तुत कर बारातियों और घरातियों का मन मोह लिया। नवविवाहित जोड़ों को मिली आर्थिक सहायतासमाज कल्याण अधिकारी रवीश मिश्रा ने बताया कि योजना के तहत प्रत्येक नवविवाहित जोड़े के बैंक खाते में 60 हजार रुपये की धनराशि सीधे हस्तांतरित की जाएगी। यह राशि दंपती को आत्मनिर्भरता के साथ नया जीवन शुरू करने में मदद करेगी। उन्होंने आगे बताया कि सरकार प्रति जोड़े एक लाख रुपये की कुल सहायता प्रदान कर रही है, जिसमें उपयोगी घरेलू और वैवाहिक सामग्री भी शामिल है। योजना को पूरी पारदर्शिता और गरिमा के साथ लागू किया जा रहा है। गणमान्य नागरिक और अधिकारियों की रही उपस्थितिइस मौके पर मां कामाख्या नगर पंचायत अध्यक्ष शीतल प्रसाद शुक्ला, सचिव लालजी चौरसिया, गनौली समिति के गन्ना डायरेक्टर रामप्रेस यादव, किशोरी लाल भारती, निर्मल शर्मा, प्रधान रामबरन चौहान, आलोक चंद्र यादव, तेज तिवारी, मोनू तिवारी, राकेश तिवारी, धर्मेंद्र वर्मा, विजेंद्र शर्मा, माधुरी सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने अतिथियों का पगड़ी और माला पहनाकर स्वागत किया।
संभल में बसंत पंचमी का पर्व बूंदाबांदी के बीच धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बाबा श्याम खाटू नरेश का भव्य श्रृंगार किया गया। श्रद्धालुओं ने सुबह 9:30 बजे बाबा श्याम का जलाभिषेक और दुधाभिषेक किया। इसके बाद दिल्ली, कोलकाता और बेंगलुरु से लाए गए फूलों से बाबा श्याम का आकर्षक श्रृंगार किया गया। यह कार्यक्रम दोपहर 03 बजे संपन्न हुआ। जनपद संभल में विभिन्न स्थानों पर बसंत पंचमी के आयोजन हुए। संभल कोतवाली क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्यकुंड मंदिर में बाबा श्याम खाटू नरेश का संकीर्तन आयोजित किया गया। अग्रवाल बंधु अतुल और शशांक ने भगवान श्रीगणेश, मां सरस्वती और गुरु वंदना के साथ भजनों की अमृतवर्षा की। बाबा श्याम के भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर अनुज गुप्ता, विशेष गुप्ता, प्रशांत रूहेला, शैलेंद्र अग्रवाल, अमित अग्रवाल, विशाल रुहेला, विजय चंद्रा, ललित ठाकुर, पं आचार्य शोभित शास्त्री, प्रतीक सक्सेना, संजय चंद्रा, अंकुर गोयल, निखिल गुप्ता सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे। वृंदावन से आए भजन गायक किशोरी लाल ने भी अपनी प्रस्तुति दी। उन्होंने श्याम बाबा का श्रृंगार मन भावे, प्यारा सा मुखड़ा घुंघराले केश और चिट्ठी लिख दी किशोरी जी के नाम जैसे कई लोकप्रिय भजन सुनाए। संभल कोतवाली क्षेत्र के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई बाल उद्यान वन पार्क में भी बसंत पंचमी मनाई गई। यहां लोगों को पीले चावल का प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान व्यापारी अजय गुप्ता, विपिन सर्राफ, लालू कुमार, अनिल गोयल और सुमित कुमार मौजूद रहे। थाना हयातनगर क्षेत्र की सरायतरीन में घासमंडी में भी बसंत पंचमी का पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। यहां मां सरस्वती की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई और धर्म पताका फहराई गई। इसके साथ ही होली दहन की तैयारियां भी शुरू कर दी गईं। प्रसाद के रूप में तिल के लड्डू, बूंदी और खिचड़ी का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में बीजेपी पश्चिम के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल, संभल एसडीएम रामानुज और नैमिषारण्य तीर्थ क्षेमनाथ मंदिर के महंत बालयोगी दीनानाथ ने भी शिरकत की।
जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा- गरीब और मध्यम वर्ग के परिवार बच्चों की पढ़ाई के लिए कर्ज लेकर मेहनत करते हैं। जब ऐसे परिवारों के बच्चों के साथ भर्ती परीक्षाओं में धोखाधड़ी होती है तो सिर्फ छात्र ही नहीं, उनके माता-पिता भी टूट जाते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा- मेहनती और गरीब परिवारों के बच्चों को यह तक पता नहीं चलता था कि ओएमआर शीट में भी गड़बड़ी कर दी जाती है। जिसने भी युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया है, वह चाहे कितना ही बड़ा अधिकारी हो या नेता, उसे सजा जरूर मिलेगी। विपक्ष चाहे जैसे बयान दे, लेकिन सच्चाई सामने आएगी। जयपुर में शुक्रवार को आयोजित राज्यस्तरीय मेगा पीटीएम कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शर्मा ने राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं में लगातार सामने आ रहे धांधली और पेपर लीक मामलों को लेकर यह कहा। गलत करने वालों को खमियाजा भुगतना पड़ेगामुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा- विपक्षी नेता भले ही यह दावा करें कि उनके समय में कोई गड़बड़ी नहीं हुई, लेकिन जांच में सब कुछ साफ हो जाएगा कि कब, कैसे और किसके संरक्षण में गड़बड़ियां हुईं। गलत करने वालों को हर हाल में इसका खमियाजा भुगतना पड़ेगा। शर्मा ने कहा- पूर्व सरकार के कार्यकाल में लगातार पेपर लीक होते रहे और अब उसी दौर से जुड़े लोग पकड़े जा रहे हैं। युवाओं के सपनों को रौंदने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। चाहे वह कितना ही बड़ा नेता या अधिकारी क्यों न हो। उन्होंने कहा- पेपर लीक और भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी करने वाले लगातार पकड़े जा रहे हैं। कार्रवाई जारी रहेगी। छात्राओं के खातों में गार्गी पुरस्कार के रुपए किए ट्रांसफरकार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने गार्गी पुरस्कार के तहत 10वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली छात्राओं के खातों में 127 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना के तहत 53 करोड़ रुपए की राशि 4.40 लाख छात्रों को दी गई। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 700 करोड़ रुपए से अधिक की राशि लाभार्थियों के खातों में भेजी गई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया- सरकार सरकारी नौकरियों के साथ-साथ निजी क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर बढ़ा रही है। इसके लिए कौशल विकास कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने जयपुर में विदेशी भाषा संचार कौशल स्कूल खोलने की घोषणा की।
बदायूं में मौसम ने अचानक करवट ली है, जिससे तापमान में गिरावट आई और हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। जिले में तापमान 22 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे और दोपहर बाद हल्की बारिश हुई, जिससे वातावरण में नमी बढ़ गई है। 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही ठंडी हवाओं ने सर्दी का असर और बढ़ा दिया है। मौसम में अचानक आए इस बदलाव से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। बुजुर्गों, बच्चों और दोपहिया वाहन चालकों को विशेष परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ठंड और नमी के कारण लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं, जिससे बाजारों में भी चहल-पहल कम देखी गई। पिछले तीन दिनों से खिली धूप ने ठंड से राहत दी थी। दिन के समय तापमान बढ़ने से लोग गर्म कपड़ों से कुछ हद तक छुटकारा पा चुके थे और सुबह-शाम की ठिठुरन भी कम हो गई थी। हालांकि, शुक्रवार सुबह से मौसम ने करवट ली। सूरज नहीं निकला और पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहने से ठंडक बनी रही। मौसम में इस बदलाव का असर दैनिक गतिविधियों पर भी पड़ा है। खेतों में काम करने वाले किसानों को नमी और बारिश की आशंका है, वहीं मजदूर वर्ग को भी अपने कामकाज में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से क्षेत्र में बारिश और ठंड दोनों का असर बढ़ सकता है। मौसम विभाग ने देर रात तक तेज बारिश की संभावना जताई है। यदि रात में तेज बारिश होती है, तो तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। ऐसे में लोगों को अलाव, गर्म कपड़े और गर्म पेय पदार्थों का सहारा लेना पड़ सकता है।
ग्वालियर में घर से खेत की ओर जा रही एक महिला से बाइक सवार दो बदमाशों ने पहले पूछा, “आपने मेरे चाचा को देखा है?” जब महिला ने जवाब दिया कि “मैं तुम्हें ही नहीं जानती, तो चाचा को कहां से देखूंगी,” तो बदमाश ने उसे धक्का दे दिया, जिससे वह जमीन पर गिर गई। इसके बाद बदमाश महिला के कान से टॉप्स और गले से मंगलसूत्र छीनकर अपने साथी के साथ फरार हो गया। यह घटना दोपहर 12:08 बजे आगरा–मुंबई नेशनल हाईवे पर मोहना में बलराम ढाबा के पास गांव के रास्ते पर हुई। घटना के बाद महिला ने बदमाशों के पीछे दौड़ लगाई, लेकिन वे हाईवे पर बाइक दौड़ाते हुए भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की छानबीन में पता चला है कि उसी हुलिए के बाइक सवार दो बदमाश टोल प्लाजा से शिवपुरी की ओर जाते हुए नजर आए हैं। ग्वालियर शहर से 55 किलोमीटर दूर मोहना पुरानी धर्मशाला के पास रहने वाले किसान माखन सिंह धाकड़ की 50 वर्षीय पत्नी रामपुरी धाकड़ दोपहर करीब 12:08 बजे घर से हाईवे होते हुए अपने खेत की ओर जा रही थीं। जब वह हाईवे से बलराम ढाबा की ओर अंदर गांव के सुनसान रास्ते पर पहुंचीं, तभी काले रंग की बाइक पर सवार दो युवक पीछे से आए। दोनों युवकों ने काले रंग के कपड़े पहन रखे थे। पहले वे बाइक आगे ले गए, फिर यू-टर्न लेकर वापस आए। इनमें से एक दुबला-पतला युवक महिला के पास आया और पूछा, “आपने मेरे चाचा को देखा है?” इस पर महिला ने न में जवाब दिया और कहा कि “जब मैं तुम्हें ही नहीं जानती, तो तुम्हारे चाचा को कैसे पहचान पाऊंगी?” इतना कहते ही बदमाश ने महिला पर झपट्टा मारा, जिससे वह गिर गई। इसके बाद बदमाश महिला के कानों से सोने के टॉप्स और गले से मंगलसूत्र लूटकर फरार हो गए। लूटे गए गहनों की कीमत लगभग तीन लाख रुपए बताई जा रही है। बदमाशों के पीछे भागी महिला, शोर भी मचायालूट की शिकार महिला रामपुरी धाकड़ ने दैनिक भास्कर को बताया कि वारदात के बाद कुछ देर तो वह समझ ही नहीं पाईं कि यह सब क्या हुआ है। पहले लगा बदमाश उसे मारने आए हैं फिर लूट हुई। महिला ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन बदमाश अपनी बाइक की गति बढ़ाकर भाग गए। महिला देख नहीं पाई कि हाईवे पर बदमाश किस ओर भागे हैं। महिला घर पहुंची और परिजन को सूचना दी। सूचना मिलते ही टीआई मोहना राशिद खान फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने छानबीन के बाद मामला दर्ज कर लिया है। टोल-प्लाजा के CCTV कैमरे में दिखे बाइक सवार रामपुरी धाकड़ के साथ जिस स्थान पर लूट की वारदात हुई, वह पूरी तरह से सुनसान रहता है। हालांकि गांव की महिलाएं साथ-साथ या अकेले ही खेतों पर काम करने आती-जाती रहती हैं, इसलिए किसी तरह का डर नहीं रहता। लेकिन पुलिस के लिए मुश्किल यह थी कि रामपुरी यह नहीं बता पा रही थीं कि लूट करने के बाद बदमाश किस तरफ मुड़े। पुलिस ने ग्वालियर व शिवपुरी की तरफ जाने वाले रास्तों पर लगे CCTV कैमरे खंगाले तो एक टोल प्लाजा के CCTV कैमरे में दो संदिग्ध नजर आए, जो काले कपड़े पहने हैं। यह संदिग्ध बाइक से शिवपुरी की तरफ जाते दिख रहे हैं। पुलिस इसी क्लू के आधार पर आगे बढ़ रही है। हालांकि लुटेरे अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। मोहना थाना प्रभारी राशिद खान ने बताया- एक महिला के साथ खेत पर जाते समय बदमाशों ने लूट की है। मंगलसूत्र और कान से बाला झपटकर भाग गए। बदमाशों के बारे में कुछ क्लू मिले हैं। पुलिस जल्द इस मामले का खुलासा करेगी।
अलवर के अरावली विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत विवेकानंद नगर में इंश्योरेंस बैंक एजेंट के घर के पास बम जैसी वस्तु डालकर दहशत फैलाने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान अंकुश गुर्जर (26 वर्ष) निवासी बानसूर के रूप में हुई है। अरावली विहार थानाधिकारी रामेश्वर दयाल ने बताया कि 12 जनवरी की सुबह करीब 7 बजे एक अज्ञात युवक विवेकानंद नगर स्थित इंश्योरेंस बैंक एजेंट बाबू सिंह नरूका के घर में घुस गया। इस दौरान आरोपी और बाबू सिंह के बीच हाथापाई भी हुई। हाथापाई के बाद आरोपी मौके से भागने लगा, तभी उसके कपड़ों से एक बम नुमा वस्तु नीचे गिर गई थी।आरोपी पुलिस से बचने के लिए शहर के अलग अलग जगहों पर गया फिर लास्ट में खुद के कमरे पर गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। बम नुमा वस्तु में एक टाइमिंग घड़ी लगी हुई थी और गीले आटे से इसे टाइम बम का रूप दिया गया था। एहतियात के तौर पर पुलिस ने वस्तु को शहर से बाहर जयसमंद बांध ले जाकर बम स्क्वायड टीम से डिफ्यूज करवाया। जांच में यह नकली बम निकला। इसके बाद पुलिस ने शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की तलाश शुरू की। कांस्टेबल विजय यादव की सूझबूझ से आरोपी की पहचान की गई और उसे शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के कोली मोहल्ले से गिरफ्तार कर लिया गया जहां वो किराए के मकान में रह रहा था। पूछताछ में आरोपी अंकुश ने बताया कि वह पहले 7 साल तक आर्मी में नौकरी कर चुका है, लेकिन मेडिकल कारणों से नौकरी छोड़कर घर आ गया था। सितंबर 2025 में उसकी बाइक में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी, जो पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई। बाइक का इंश्योरेंस जिस बैंक से कराया गया था, उसके एजेंट बाबू सिंह नरूका थे। क्लेम आने में देरी को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी। इसी रंजिश के चलते आरोपी ने बाबू सिंह को डराने के लिए नकली टाइम बम बनाकर उसके घर में घुसने की योजना बनाई थी। आरोपी का इरादा बाबू सिंह को धमकाकर क्लेम पास करवाने का था। हालांकि हाथापाई के बाद वह खुद घबरा गया और भागते समय बम नुमा वस्तु नीचे गिर गई। अरावली विहार थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कानपुर देहात में जनपद स्तरीय कबड्डी और पतंगबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' योजना के तहत जिलाधिकारी कपिल सिंह और अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार के मार्गदर्शन में स्पोर्ट्स स्टेडियम माती में 23 जनवरी 2026 को हुआ। इसका मुख्य उद्देश्य बालिकाओं में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना था। जनपद के विभिन्न विद्यालयों की बालिकाओं ने इन प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में न्यू लाइट एजुकेशन सेंटर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि श्री त्रिलोकीनाथ गुप्ता स्मारक इंटर कॉलेज द्वितीय स्थान पर रहा। बालिकाओं ने कबड्डी के माध्यम से अपनी शारीरिक शक्ति, मानसिक कौशल और टीम वर्क का शानदार प्रदर्शन किया। सपनों की उड़ान नामक पतंगबाजी प्रतियोगिता बाल विवाह रोकने, दहेज प्रथा समाप्त करने और बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने जैसे महत्वपूर्ण नारों के साथ आयोजित की गई। वैशाली यादव, प्रगति सिंह और निधि ने इसमें भाग लिया। कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी अकबरपुर नीलिमा यादव, उप जिलाधिकारी डेरापुर सुरभि और अपर मजिस्ट्रेट मुख्यालय शालिनी ने उपस्थित होकर बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने खेलों को जीवन के लिए अनिवार्य बताते हुए कहा कि ये स्वास्थ्य, मानसिक संतुलन और सामाजिक विकास का मजबूत आधार हैं। जिला प्रोबेशन अधिकारी रेनू यादव ने सोशल मीडिया की लत से बचाव, डिजिटल डिटॉक्स, समान अवसर और महिला कल्याण योजनाओं के साथ-साथ हेल्पलाइन नंबरों जैसे 181, 1090, 112, 1098, 1076, 1930 की जानकारी दी। एक महिला रोग विशेषज्ञ ने संतुलित आहार, मासिक धर्म स्वच्छता, नियमित व्यायाम और आयरन युक्त भोजन के महत्व पर विशेष जोर दिया। प्रतियोगिताओं में सफल बालिकाओं को 24 जनवरी 2026 को ईको पार्क माती में सम्मानित किया जाएगा।
महिला ने दुकानदार को धमकाया, वीडियो वायरल:बागपत में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की पुलिस जांच शुरू
बागपत शहर कोतवाली क्षेत्र से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला खुलेआम ठेली पर सामान बेचने वाले एक दुकानदार को धमकाती हुई नजर आ रही है। पुलिस ने इस वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। वायरल वीडियो में महिला दुकानदार से ऊंची आवाज में बात करते हुए उसे डराने-धमकाने का प्रयास करती दिखाई देती है। इस घटना से मौके पर मौजूद लोगों में भी असहजता का माहौल बन गया। हालांकि, यह वीडियो कब का है और किस कारण से विवाद हुआ, इसकी अभी स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी बृजेश कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लिया गया है। उन्होंने कहा कि वीडियो के आधार पर पूरे मामले की जांच की जाएगी। कोतवाली प्रभारी बृजेश कुमार ने आगे बताया कि जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके अनुसार आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है और किसी भी व्यक्ति को सार्वजनिक स्थान पर किसी को धमकाने या कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जा सकती। यदि जांच में किसी प्रकार की अवैध गतिविधि या अपराध की पुष्टि होती है, तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पुलिस वायरल वीडियो की सत्यता, घटना के स्थान और विवाद के कारणों की गहनता से जांच कर रही है। वायरल वीडियो की पुष्टि दैनिक भास्कर नहीं करता हैष
हरदोई में मानवता और न्याय के प्रतीक हज़रत इमाम हुसैन का जन्मदिवस (यौमे विलादत) पूरी अकीदत और एहतराम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शहर के घरों और इबादतगाहों को आकर्षक रोशनी से सजाया गया। लोगों ने नज़्र-ओ-नियाज़ पेश कर एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। इसी कड़ी में, मोहल्ला चौहान थोक स्थित मोहम्मद शोएब के आवास पर एक रूहानी महफिल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया उलेमा माशाइख बोर्ड के जिलाध्यक्ष मुईज़उद्दीन अहमद सागरी चिश्ती ने कहा कि हज़रत इमाम हुसैन की शख्सियत पूरी इंसानियत के लिए हिदायत का पैगाम है। उन्होंने इमाम हुसैन के जीवन को सच्चाई, सब्र और ज़ुल्म के खिलाफ डटने की प्रेरणा बताया। सूफी अनीस ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान दौर में इमाम हुसैन की शिक्षाएं आपसी भाईचारे और शांति को मजबूत करने का सबसे बड़ा आधार हैं। महफिल के दौरान अनीस खान, सद्दाम, फरहान और हाफ़िज़ फरीद जैसे अकीदतमंदों ने इमाम हुसैन की शान में नात और मनक़बत पेश की, जिससे माहौल आध्यात्मिक हो गया। कार्यक्रम के समापन पर देश में अमन-चैन, खुशहाली और आपसी भाईचारे के लिए विशेष दुआ मांगी गई। इस अवसर पर कमालउद्दीन, सुहैल सागरी और आकाश सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में सट्टा का संचालन करने वाले सरगना आयुष उर्फ दीप सिन्हा के घ्र से पुलिस ने लाखों रुपये नगदी, जेवरात व जमीनों के दस्तावेज बरामद किया है। दीप सिन्हा को सरगुजा पुलिस ने पुणे से गिरफ्तार किया था। दो दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ में दीप सिन्हा ने सट्टा में शामिल सहयोगियों का भी खुलासा किया है। पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है। छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों में सट्टा चलाने वाले मुख्य सटोरिया दीप सिन्हा करीब पौने दो सालों से फरार था। अंबिकापुर सीएसपी राहुल बंसल की टीम ने उसे पुणे से गिरफ्तार किया है। दीप सिन्हा पर करीब 300 म्यूल अकाउंट चलाने और करोड़ों रुपए के लेन-देन का आरोप है। वह लंबे समय से क्रिकेट मैचों में ऑनलाइन सट्टा चलाने के लिए आईडी प्रदान कर रहा था। पुलिस ने जब्त की लाखों रुपये नगदी एवं जमीनों के दस्तावेजपुलिस ने दीप सिन्हा को दो दिन की रिमांड पर लिया था। गुरुवार को कोतवाली पुलिस उसे उसके सत्तीपारा स्थित घर लेकर पहुंची। घर पर ताला लगा हुआ था और परिजन वहां मौजूद नहीं थे। इसके बाद पुलिस ने ताला तुड़वाकर घर की तलाशी ली। पुलिस ने दीप सिन्हा के घर से 06 लाख 45 हजार रुपये, सोने-चांदी के आभूषण, जमीनों के दस्तावेज, 07 एटीएम, 01 पासबुक जब्त किया है। पुलिस उसके बैंक अकाउंट में लेन-देन की जानकारी एकत्र कर रही है। माना जा रहा है कि दीप सिन्हा के परिजनों ने घर से नगदी एवं जमीनों के दस्तावेज पहले ही हटा दिए थे। सट्टा में शामिल साथियों की दी जानकारी दीप सिन्हा ने पुलिस पूछताछ में सट्टा के कारोबार में शामिल अपने साथियों सुधीर गुप्ता, राहुल अग्रवाल, सोम गुप्ता, अम्मी गिरी, सौरभ यादव, साहिल गुप्ता, अमन करारिया, श्रीकांत अग्रवाल, राहुल कुमार सोनी, अर्जुन गुप्ता, ऋतिक मंदिलवार, नितिन यादव, अमित कुमार मिश्रा, ध्रुविल पटेल, मुकेश त्रिपाठी, सौरभ गुप्ता, अंकित गुप्ता, प्रतिक कश्यप, सत्यम केशरी, सूरज खटीक की संलिप्तता भी स्वीकार की। पुलिस द्वारा इनमें से कुछ के खिलाफ पहले से एफआईआर दर्ज किया गया है। शेष के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। बेनामी संपत्तियों की जानकारी जुटा रही पुलिस पुलिस के अनुसार, दीप सिन्हा ने करोड़ों रुपए की संपत्ति अपने और परिजनों के नाम पर खरीदी है। इसके अलावा बेनामी संपत्तियां भी बनाई गई है। पुलिस ने राजस्व विभाग से संपत्तियों को ब्योरा भी मांगा है। पुलिस उसकी संपत्तियों की जानकारी जुटा रही है। पुलिस द्वारा संपत्तियों को अटैच करने की तैयारी की जा रही है। पुलिस ने दीप सिन्हा को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे सेंट्रल जेल भेज दिया गया है। कोतवाली पुलिस ने दीप सिन्हा की गिरफ्तारी के बाद उसके वॉट्सऐप और लेन-देन की जांच के बाद उसके फरारी के दौरान सहयोग करने वाले संतोष कश्यप एवं मोंटी सोनी को भी गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। हालांकि दोनों को मुचलके पर छोड़ दिया गया है।
कानपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के स्वागत समारोह के दौरान एक महिला बूथ अध्यक्ष की सोने की चेन चोरी हो गई। यह घटना गुरुवार को हुई, जिसके बाद महिला ने शुक्रवार को चकेरी थाने में शिकायत दर्ज कराई। चकेरी थाना क्षेत्र के आनंदनगर निवासी रूबी गुप्ता, जो भाजपा की सक्रिय नेता और बूथ अध्यक्ष हैं, ने बताया कि गुरुवार दोपहर वह प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के लिए लालबंगला चौकी चौराहे पर खड़ी थीं। जब प्रदेश अध्यक्ष का काफिला पहुंचा और वह स्वागत करने लगीं, तभी उनके बगल में खड़े एक युवक ने उनके गले से सोने की चेन उतार ली। रूबी बोलीं- 1.5 लाख रुपये की चेन थी चोरी हुई चेन का वजन 12 ग्राम और बाजार मूल्य लगभग 1.5 लाख रुपये बताया गया है। रूबी गुप्ता के अनुसार, शातिर चोर ने चेन छीनने के बाद उसे अपने बगल में खड़े दूसरे युवक को पकड़ा दिया। रैली समाप्त होने के बाद उन्हें अपनी चेन गायब मिली। रूबी गुप्ता ने दावा किया है कि उनके पास घटना का वीडियो मौजूद है, जिसमें चेन चुराने वाला युवक स्पष्ट दिख रहा है। यह घटना लालबंगला चौकी से मात्र 20 मीटर की दूरी पर हुई, जहां भाजपा की ओर से स्वागत मंच लगाया गया था। रूबी गुप्ता ने आरोप लगाया है कि इस मामले में किसी भी नेता ने उनका समर्थन नहीं किया। उन्होंने कहा कि पार्टी से समर्थन न मिलने के कारण उन्हें भाजपा में रहने का कोई लाभ नहीं दिख रहा है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में जाजमऊ चेकपोस्ट पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के स्वागत के दौरान भी एक ऐसी ही घटना सामने आई थी। उस समय भाजपा के जिला सह-संयोजक का मोबाइल चोरी हो गया था। चोरों ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं की भीड़ और अफरा-तफरी का फायदा उठाकर इस वारदात को अंजाम दिया था।
मुंगेली जिले के लोरमी विकासखंड के बोड़तराकला गांव में एक नर चीतल गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला। ग्रामीणों की मदद से वन विभाग की टीम ने उसे रेस्क्यू किया। प्राथमिक उपचार के बाद चीतल को बिलासपुर के कानन पेंडारी रेफर किया गया है। लगभग 12 से 14 महीने के इस नर चीतल के गले में दोनों ओर जानवरों के दांतों से काटने के निशान पाए गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर घायल किया था। ग्रामीणों ने चीतल को कुत्तों से बचाकर वन विभाग को सूचना दी। घायल चीतल को पहले लोरमी के पशु चिकित्सालय में प्रारंभिक उपचार दिया गया। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे आगे के इलाज के लिए बिलासपुर स्थित कानन पेंडारी भेजा गया है। दूसरे चीतल की तलाश में जुटा वन विभाग ग्रामीणों ने वन विभाग को बताया कि उन्होंने दो चीतल एक साथ देखे थे। आशंका है कि दूसरा चीतल घायल चीतल की मां थी, जो कुत्तों के हमले के बाद दूसरी दिशा में भाग गई। वन विभाग अब दूसरे चीतल की भी तलाश कर रहा है। यह भी संभावना जताई जा रही है कि चीतल अचानकमार टाइगर रिजर्व के जंगल से भटककर रिहायशी इलाके में आ गया था। एम्बुलेंस-पिंजरे के अभाव में बोलेरो से ले जाया गया इस घटना में वन विभाग की कथित लापरवाही भी सामने आई है। प्रदेश के सबसे बड़े टाइगर रिजर्व में से एक अचानकमार टाइगर रिजर्व के क्षेत्र से संबंधित होने के बावजूद, घायल चीतल को ले जाने के लिए वन विभाग के पास न तो एम्बुलेंस उपलब्ध थी और न ही कोई पिंजरा। दर्द से छटपटाते चीतल को सरकारी बोलेरो वाहन के पीछे रखकर ले जाया गया।
बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। नूरपुर-बिजनौर रोड पर एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। मृतक महिंद्रा कंपनी में गार्ड की ड्यूटी से घर लौट रहा था। यह घटना हल्दौर थाना क्षेत्र के गोल बाग के पास हुई। कोयले से भरे डंपर ने बाइक को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान सिमालखेड़ी थाना हल्दौर निवासी जालंधर पुत्र ओमप्रकाश के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। जालंधर के परिवार को जैसे ही हादसे की खबर मिली, उनमें शोक छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जिले में बढ़ती नकबजनी और वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत थाना खानपुर पुलिस की स्पेशल टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन चोरी करने वाली दो अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने लगभग 11 लाख रुपए मूल्य की 18 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कर 3 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी रविन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम ने कस्बा खानपुर, शहर झालावाड़, झालरापाटन और आसपास के क्षेत्रों में हुई वाहन चोरी की वारदातों का गहनता से विश्लेषण किया। टीम ने चोरी की घटनाओं वाले स्थानों के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने के लिए सादा वस्त्रों में पुलिसकर्मियों को तैनात किया। पुलिस ने एक्शन प्लान के तहत संभावित भागने वाले रास्तों पर कड़ी नाकाबंदी की और वाहनों के कागजातों की जांच की। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्होंने चोरी की मोटरसाइकिलों के संबंध में स्वीकारोक्ति की। आरोपियों की निशानदेही पर विभिन्न स्थानों से चोरी की गई 18 मोटरसाइकिलें जब्त की गईं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अधिकतर हीरो कंपनी की बाइकों को निशाना बनाते थे, क्योंकि उनकी बाजार में अच्छी मांग रहती है। आरोपी भीड़भाड़ वाले इलाकों में खड़े वाहनों की रैकी करते थे। जैसे ही वाहन मालिक वहां से जाता, एक आरोपी उसकी निगरानी करता, जबकि अन्य दो आरोपी मास्टर चाबी से लॉक खोलकर वाहन को चुरा लेते थे। चोरी के बाद आरोपी वाहन को सुनसान जगहों पर झाड़ियों में छिपा देते थे। वाहन की पहचान मिटाने के लिए वे नंबर प्लेट बदल देते, कभी-कभी दूसरे वाहन की नंबर प्लेट लगा देते, कुछ वाहनों का रंग बदल देते और इंजन तथा चेसिस नंबर मिटा देते थे। इसके बाद चोरी के वाहनों को औने-पौने दामों में बेचकर अपने शौक पूरे करते थे। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी राजस्थान और मध्यप्रदेश में वाहन चोरी, नकबजनी और लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते रहे हैं। आरोपियों से पूछताछ जारी है और अन्य वारदातों के खुलासे की संभावना है।
मऊ में जमीन को लेकर दो पक्षों में मारपीट:पट्टे की भूमि को लेकर बीच सड़क पर भिड़े
मऊ के मोहम्मदाबाद गोहाना कोतवाली क्षेत्र में पट्टे की भूमि को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, सुरहूपुर (कैलेंडर) मुहम्मदाबाद गोहना तहसील निवासी वीरेंद्र ने थाना मोहम्मदाबाद कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। वीरेंद्र ने बताया कि जब वह अपनी जमीन को घेरवाने के लिए गड्ढा खुदवा रहे थे, तभी चंद्रिका सहित पांच अज्ञात लोग मौके पर पहुंचे और उनके साथ मारपीट की। इस मारपीट में वीरेंद्र को काफी चोटें आईं और उनका अंगूठा भी टूट गया। पुलिस ने वीरेंद्र की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। थाना कोतवाली मुहम्मदाबाद गोहना के थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में 4 लोगों पर कार्यवाही की गई है उन्हें जेल भेजा गया है।
रेवाड़ी के धारूहेड़ा सेक्टर 6 थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दो बच्चों की विधवा मां यूपी निवासी व्यक्ति के साथ लिव इन में रह रही थी। अब आरोपी ने अचानक शादी करने से इनकार कर दिया। महिला की शिकायत पर धारूहेड़ा सेक्टर 6 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। संपर्क में आने के बाद दिया झांसा जानकारी के अनुसार 38 वर्षीय महिला ने पुलिस को शिकायत दी। जिसमें बताया कि वह दो बच्चों की मां है। कई वर्ष पूर्व उसके पति की मौत हो गई थी। यूपी निवासी युवक अमित उसके संपर्क में आया। बातचीत के बाद अमित ने उससे शादी करने की इच्छा जताई। जिसके बाद दोनों ने एक साथ बच्चों के साथ लिव इन में रहना शुरू कर दिया। कई बार किया दुष्कर्म इस दौरान आरोपी उसे बार-बार शादी करने का झांसा देता रहा और उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। अब उसने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने शादी करने से इनकार कर दिया। आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण और मानसिक उत्पीड़न किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भिंड जिले में शुक्रवार को जनपद पंचायत के सचिव एवं सहायक सचिवों ने अपनी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान सचिव संघ और सहायक सचिव संघ के पदाधिकारियों ने कलेक्टर के नाम एडीएम एलके पांडे को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जनपद सीईओ पर मनमानी, अमर्यादित व्यवहार और समस्याओं की अनदेखी के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। सचिव एवं सहायक सचिव संघ के जिला अध्यक्ष राजेश सिंह भदौरिया और सहायक सचिव संघ के जिला अध्यक्ष सचिन शर्मा ने बताया कि 13 जनवरी 2026 को शाम 4 बजे जनपद पंचायत भिंड में बैठक बुलाई गई थी। वेतन सहित अन्य समस्याओं को लेकर जब संघ के पदाधिकारी जनपद सीईओ से चर्चा करने पहुंचे, तो उनके साथ अपमानजनक व्यवहार किया गया। पदाधिकारियों का आरोप है कि सीईओ ने समस्याएं सुनने के बजाय बैठक करने या परिसर छोड़ने की बात कही। इसके बाद सचिव-सहायक सचिवों ने बैठक का बहिष्कार किया। आरोप है कि जनपद सीईओ द्वारा संघ पदाधिकारियों को अमर्यादित भाषा में संबोधित कर परिसर से बाहर भगाने का प्रयास किया गया। इस घटना के बाद सचिव-सहायक सचिवों ने आंदोलन का निर्णय लिया, जो अब तक जारी है। ज्ञापन में सचिव-सहायक सचिवों ने जनपद सीईओ को हटाकर किसी अन्य अधिकारी की पदस्थापना की मांग की है। ये है प्रमुख मांगें
गाजीपुर जनपद न्यायालय परिसर में शुक्रवार को एक होम्योपैथिक क्लिनिक का उद्घाटन किया गया। जनपद न्यायाधीश धर्मेंद्र कुमार पांडे ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य न्यायालय से जुड़े अधिवक्ताओं, वादकारियों और न्यायिक अधिकारियों को त्वरित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है। इसी अवसर पर यूनियन बैंक द्वारा आयोजित लोक अदालत का भी शुभारंभ किया गया। उद्घाटन के बाद जनपद न्यायाधीश धर्मेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि न्यायालय परिसर में अक्सर अधिवक्ताओं, वादकारियों और न्यायाधीशों को भी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस क्लिनिक के खुलने से उन्हें तत्काल उपचार मिल सकेगा। उन्होंने जानकारी दी कि क्लिनिक में प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक एक डॉक्टर तैनात रहेंगे। यहां प्राथमिक उपचार के साथ-साथ आवश्यक दवाइयों की भी व्यवस्था की गई है। इस मौके पर होम्योपैथिक कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र राजपूत भी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर इस क्लिनिक का उद्घाटन किया गया है। यहां विशेषज्ञ डॉक्टर जोड़ों के दर्द, लकवा, बीपी, शुगर सहित कई अन्य बीमारियों का इलाज करेंगे। डॉ. राजपूत ने यह भी बताया कि गंभीर मरीजों को बेहतर उपचार के लिए रेफर किया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर स्टाफ की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।
भोपाल के 30 से अधिक इलाकों में शनिवार को 5 से 7 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई पर असर पड़ेगा। जिन इलाकों में बिजली बंद रहेगी, उनमें बैरागढ़ रोड, शारदा नगर, पलासी, आदमपुर छावनी, बड़वई, इंद्रा नगर समेत कई बड़े इलाके भी शामिल हैं। ऐसे में बिजली संबंधित जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि परेशानी का सामना न करना पड़े। इन इलाकों में पड़ेगा असर
सवाई माधोपुर जिले के श्यामपुरा गांव निवासी पर्यावरण संरक्षण से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंह मीणा को दिल्ली में आयोजित 77वें गणतंत्र दिवस समारोह 2026 में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। उनके साथ उनकी टीम के साथी राजेश सैनी भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उन्हें गणतंत्र दिवस समारोह के लिए 100 अतिथियों में शामिल किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में थी प्रशंसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” में रणथम्भौर टाइगर रिज़र्व को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए चलाए जा रहे मिशन बीट प्लास्टिक रणथम्भौर अभियान का उल्लेख कर प्रशंसा किए जाने के बाद यह आमंत्रण मिला है। प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में 27 फरवरी 2022 को 86वें एपिसोड में रूपसिंह मीणा द्वारा किए जा रहे पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता से जुड़े कार्यों की सराहना की थी। इस सम्मान के तहत रूपसिंह मीणा 25 से 28 जनवरी 2026 तक नई दिल्ली में आयोजित विभिन्न गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वे अपनी टीम के साथी राजेश सैनी के साथ 26 जनवरी को होने वाले मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे। गौरतलब है कि रूपसिंह मीणा इससे पूर्व भी राजस्थान के राज्यपाल द्वारा राजभवन जयपुर में सम्मानित किए जा चुके हैं। इसके साथ ही वे पूर्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भी दिल्ली में आमंत्रित अतिथि के रूप में शामिल रह चुके हैं। रूपसिंह मीणा ने इस उपलब्धि को पूरे सवाई माधोपुर जिले और रणथम्भौर क्षेत्र के लिए गर्व का विषय बताते हुए कहा कि यह सम्मान मिशन बीट प्लास्टिक रणथम्भौर अभियान से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं और सहयोगियों की सामूहिक मेहनत का परिणाम है ।
मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बेवर पुलिस, एंटी नारकोटिक्स मेरठ यूनिट और क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग/सर्विलांस सेल की संयुक्त कार्रवाई में एक अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने एक ट्रक से 160 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त किया है। बरामद गांजे की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 50 लाख रुपए बताई जा रही है। यह गिरफ्तारी ग्राम मझौला बाईपास, कानपुर-एटा राजमार्ग पर चेकिंग के दौरान हुई। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान प्रदीप पुत्र राजेंद्र पाल के रूप में हुई है, जो हाथरस जिले के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के ऐचोला सहादतपुर का निवासी है। पूछताछ में प्रदीप ने बताया कि वह उड़ीसा से गांजा लाकर कानपुर नगर निवासी अपने साथी संतोष सिंह के कहने पर एनसीआर क्षेत्र में सप्लाई करता था। दोनों मिलकर इस अवैध मादक पदार्थ की तस्करी से मुनाफा कमाते थे। पुलिस ने मौके से ट्रक (नंबर यूपी 82 टी 8876), एक मोबाइल फोन, 1060 रुपए नकद, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और ई-वे बिल भी बरामद किए हैं। आरोपी का साथी संतोष सिंह वांछित है और उसकी तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। एसपी सिटी अरुण कुमार ने बताया कि यह गांजा उड़ीसा से लाया जाता था और इसी मार्ग से एनसीआर में पहुंचाया जाता था। पुलिस अब पूरे नेटवर्क की कड़ियां जोड़ने और अन्य आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच करने में जुटी है।
पंचकूला में साइबर ठगी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए साइबर क्राइम थाना पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शेयर मार्केट में अधिक मुनाफे का लालच देकर लाखों रुपये की ठगी से जुड़ा मामला है। पंचकूला वासी शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सितंबर माह में उसे व्हाट्सएप के माध्यम से शेयर मार्केट में मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया गया। इसके बाद आरोपियों ने एक लिंक भेजकर एक ऐप डाउनलोड करवाई, जिसके जरिए अलग-अलग समय पर शिकायतकर्ता से कुल 16 लाख 30 हजार रुपये की ठगी की गई। शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम थाना में भारतीय न्याय संहिता की धारा 316(2), 318(4), 61(2) के तहत 20 नवंबर, 2025 को मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।दिल्ली से गिरफ्तार किए आरोपी साइबर थाना प्रभारी युद्धवीर सिंह के नेतृत्व में जांच अधिकारी रविंद्र कुमार ने पहले आरोपी अरुण कुमार वासी गांव धमतान साहिब को गिरफ्तार किया। आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने इस ठगी गिरोह में शामिल अन्य तीन आरोपियों मोहम्मद राशिद वासी दिल्ली, मोहम्मद आलम खां वासी दिल्ली तथा जसबीर सिंह वासी पंजाब को 22 जनवरी को गिरफ्तार किया।3 दिन के रिमांड पर आरोपी पूछताछ उपरांत आरोपी अरुण कुमार, मोहम्मद आलम खां और जसबीर सिंह को आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि आरोपी मोहम्मद राशिद को आज न्यायालय में पेश कर 3 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। जांच के दौरान अन्य आरोपियों की भी संदिग्ध भूमिका सामने आई है, जिसके चलते पुलिस द्वारा हरियाणा सहित बाहरी राज्यों में लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस गिरोह से जुड़े सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में बसंत पंचमी का पर्व पूरे श्रद्धा, उल्लास और सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रशासनिक भवन के प्रांगण में विराजमान विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के प्राकट्योत्सव पर विधिवत पूजन-अर्चन किया गया। पूरे विश्वविद्यालय परिसर में आध्यात्मिक और सांस्कृतिक वातावरण देखने को मिला। कार्यक्रम की शुरुआत दीनदयाल शोध केंद्र के आचार्यगणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां सरस्वती की पूजा से हुई। मंत्रों की गूंज से परिसर भक्तिमय हो उठा। इसके बाद विश्वविद्यालय के संगीत विभाग के शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं “हे शारदे मां” जैसे मधुर भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी, जिसने उपस्थित सभी लोगों को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कहा कि बसंत पंचमी का पर्व ज्ञान, कला और नवचेतना का प्रतीक है। यह दिन हमें शिक्षा, शोध और नवाचार के पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि मां सरस्वती की आराधना के माध्यम से विश्वविद्यालय परिवार ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और शैक्षणिक उन्नति के लिए अपने संकल्प को दोहराया है। कुलपति ने यह भी कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक आयोजन विश्वविद्यालय परिवार को एकजुट करते हैं और विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति व मूल्यों के प्रति सम्मान की भावना विकसित करते हैं। उन्होंने सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में प्रति कुलपति एवं दीनदयाल शोध केंद्र के निदेशक प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, कुलसचिव राकेश कुमार मिश्रा, कुलप्रतिष्ठा आयुर्वेदाचार्य डॉ. वंदना पाठक, वित्त अधिकारी अशोक त्रिपाठी, परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार, मीडिया प्रभारी डॉ. दिवाकर अवस्थी सहित विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के शिक्षक, शोधार्थी, विद्यार्थी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय परिसर में भक्ति, संस्कृति और उल्लास का सुंदर समन्वय देखने को मिला। बसंत पंचमी का यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बना, बल्कि शिक्षा और संस्कृति के महत्व को भी रेखांकित करता नजर आया।
सिंगरौली जिले के जियावन थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर एक बिना नंबर का ट्रैक्टर और एक जेसीबी मशीन जब्त की है। पुलिस को ग्राम मजौना में अवैध रेत उत्खनन की सूचना मिली थी। गश्त के दौरान टीम ने वहां दबिश दी, तो एक बिना नंबर का सोनालिका ट्रैक्टर मिला जिसमें करीब तीन घन मीटर रेत लदी हुई थी। मौके पर ही रेत लोडिंग में इस्तेमाल हो रही एक बिना नंबर की जेसीबी मशीन भी पकड़ी गई। वाहन मालिक पर केस दर्ज थाना प्रभारी रोशनी कुर्मी के मुताबिक, वाहन मालिक राज मिश्रा (निवासी मजौना) के खिलाफ बीएनएस (BNS) और खनिज अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने करीब 12 लाख रुपए की जेसीबी और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। कार्रवाई रहेगी जारी पुलिस ने साफ किया है कि क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन रोकने के लिए इस तरह के अभियान आगे भी चलाए जाएंगे।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम:फलोदी में युवा मतदाताओं को अधिकार और कर्तव्य बताए
जय नारायण मोहनलाल पुरोहित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय फलोदी में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान महाविद्यालय में प्री-एनवीडी के तहत विभिन्न स्वीप गतिविधियां आयोजित की गईं। कार्यवाहक प्राचार्य रमेश मूंड ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भावी और युवा मतदाताओं को उनके संवैधानिक अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना था। स्वीप प्रभारी अमन चौधरी ने मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर का विमोचन किया और विद्यार्थियों को मतदान के महत्व पर प्रेरक उद्बोधन दिया। सहायक आचार्य राखी राठौड़ ने उपस्थित विद्यार्थियों को मतदाता शपथ दिलाई। इस अवसर पर सहायक आचार्य हंसराज, प्रमोद थानवी, प्रदीप कुमार, कैलाश, जगदीश, लक्ष्मण, दिलीप रंगा सहित महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य और बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे। कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों में लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया गया, ताकि वे भविष्य में जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 जनवरी, शुक्रवार को तिरुवनंतपुरम, केरल से प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम-स्वनिधि) योजना के तहत क्रेडिट कार्ड का शुभारंभ किया। इस दौरान एक लाख लाभार्थियों को ऋण भी वितरित किया गया। ललितपुर कलेक्ट्रेट सभागार में इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया। कार्यक्रम में राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ और जिलाधिकारी सत्य प्रकाश उपस्थित रहे। नगरपालिका अध्यक्षा सोनाली जैन भी इस अवसर पर मौजूद थीं। प्रधानमंत्री ने संबोधन में बताया कि कोविड-19 महामारी ने शहरी पथ विक्रेताओं की आजीविका पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है। कम पूंजी वाले इन विक्रेताओं की पूंजी लॉकडाउन के दौरान लगभग समाप्त हो गई थी। इसी कारण उन्हें अपना काम फिर से शुरू करने के लिए कार्यशील पूंजी की तत्काल आवश्यकता महसूस हुई। इसके परिणामस्वरूप, 1 जून, 2020 को इस योजना का शुभारंभ किया गया। योजना का प्रथम चरण दिसंबर 2024 में समाप्त होगा, जिसके बाद सितंबर 2025 से द्वितीय चरण शुरू किया जाएगा। द्वितीय चरण में लाभार्थियों को पहला ऋण 15,000 रुपए, दूसरा ऋण 25,000 रुपए और तीसरा ऋण 50,000 रुपए प्रदान किया जाएगा। सजीव प्रसारण के बाद, ललितपुर जिले के 10 लाभार्थियों को कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों और जिलाधिकारी द्वारा स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। इस दौरान यह भी बताया गया कि प्रधानमंत्री द्वारा जारी क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लाभार्थी न्यूनतम 10,000 रुपये और अधिकतम 30,000 रुपये की धनराशि निकाल सकते हैं। यदि यह राशि 50 दिनों के भीतर वापस कर दी जाती है, तो कोई ब्याज देय नहीं होगा। जनपद ललितपुर में अब तक पीएम-स्वनिधि योजना के तहत प्रथम ऋण के 5170, द्वितीय ऋण के 1787 और तृतीय ऋण के 495 लाभार्थियों को धनराशि वितरित की जा चुकी है।
बालाघाट में बसंत पंचमी पर पंवार समाज ने राजाभोज जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई। सामाजिक संगठन 'राजाभोज फाउंडेशन' के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया और अपने आराध्य देव को याद किया। राजाभोज की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण जयंती समारोह की शुरुआत मोती ताल स्थित राजाभोज की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई। समाज के वरिष्ठ जनों, युवाओं और महिलाओं ने राजाभोज की भव्य प्रतिमा को नमन कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान पूरा परिसर राजाभोज के जयकारों से गूंज उठा। युवाओं के जज्बे को सराहा पंवार समाज के जिलाध्यक्ष विशाल बिसेन ने आयोजन की सफलता पर खुशी जाहिर की। उन्होंने 'राजाभोज फाउंडेशन' के युवाओं की तारीफ करते हुए कहा कि युवाओं की सक्रियता ही समाज को नई दिशा दे रही है। पूरी टीम ने जिस मेहनत से इस जयंती समारोह को आयोजित किया, वह काबिले तारीफ है। सामाजिक एकजुटता पर दिया जोर अपने संबोधन में विशाल बिसेन ने कहा कि किसी भी समाज की असली ताकत उसकी एकता में होती है। जब तक हम सब मिलकर एक सूत्र में नहीं बंधेंगे, तब तक समाज का विकास संभव नहीं है। उन्होंने जोर दिया कि बसंत पंचमी जैसे विशेष दिन पर राजाभोज की जयंती मनाना हमें अपनी गौरवशाली विरासत की याद दिलाता है और हमें आपस में जोड़ने का काम करता है।
लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट को 2027 के विधानसभा चुनावों में निर्णायक बनाने की रणनीति पर समाजवादी पार्टी ने काम तेज कर दिया है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी की लखनऊ महानगर और जिला कमेटी की संयुक्त बैठक को कैसरबाग स्थित महानगर कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में पूर्व मंत्री पवन पांडेय और पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी को कैंट विधानसभा को अधिक मजबूती देने और SIR प्रक्रिया के तहत फॉर्म संख्या 6, 7 और 8 का कार्य पूर्ण कराने के लिए प्रभारी बनाया गया। SIR प्रक्रिया को लेकर हुआ गहन मंथन बैठक में मुख्य रूप से विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। नेताओं ने स्पष्ट किया कि सरकार की ओर से लगाए गए बीएलओ मतदाता सूची में समाजवादी पार्टी समर्थकों के नाम कटवाने की मंशा से काम कर रहे हैं। बैठक में यह भी कहा गया कि आपत्तियों से जुड़े कई फॉर्म बीएलओ अपने पास रखे हुए हैं, जिससे निष्पक्ष प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। पवन पांडेय का बड़ा बयान पूर्व मंत्री पवन पांडेय ने बैठक में मौजूद पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि समाजवादी पार्टी लखनऊ कैंट विधानसभा सीट जीतने में सफल हो जाती है, तो उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनने से कोई ताकत नहीं रोक सकती। उन्होंने कहा कि कैंट विधानसभा के साथ-साथ लखनऊ की सभी नौ विधानसभा सीटों पर पार्टी को मजबूती के साथ जीत दर्ज करनी है। बीएलओ से संपर्क कर आपत्तियों के निस्तारण पर जोर बैठक में पदाधिकारियों से अपील की गई कि वे दिन-रात एक कर बीएलओ से संपर्क बनाए रखें और मतदाता सूची से जुड़ी सभी आपत्तियों का समय रहते निस्तारण कराएं। खास तौर पर कैंट विधानसभा से संबंधित लंबित आपत्तियों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने पर सहमति बनी। विनय शंकर तिवारी को सौंपी गई अहम जिम्मेदारी कैंट विधानसभा के सहयोगी प्रभारी बनाए गए पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर एक झंडे के नीचे काम करें। बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि कैंट विधानसभा में SIR के अंतर्गत फॉर्म प्रक्रिया को समयबद्ध और प्रभावी ढंग से पूरा करना पार्टी की प्राथमिकता है।
रायबरेली जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे एक सड़क हादसा हुआ। बाबा का पुरवा इटौरा बुजुर्ग गांव के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान चौबेपुर गांव निवासी शिवदेवी (65 वर्ष), पत्नी अमर बहादुर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, शिवदेवी किसी काम से लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पार कर रही थीं। इसी दौरान एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद महिला सड़क पर गिर गईं और चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक, महिला को गंभीर चोटें आई थीं और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मृत्यु हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही ऊंचाहार कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। ऊंचाहार कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश की जा रही है।
बालोतरा जिले की पचपदरा पुलिस ने युवती को नौकरी का साझा देकर अनैतिक दबाव बनाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने स्पा सेंटर देह व्यापार के लिए दबाव बनाने का मामला भी दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस उससे आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार 20 जनवरी को युवती ने एक रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि 11 जनवरी 2026 को आरोपी की ओर से स्पा में रिसेप्शन कार्य दिलाने के बहाने युवती को हेवन स्पा बालोतरा रोड पचपदरा बुलाया गया। वहां स्पा संचालकों ने उस पर ग्राहको के साथ अवैध संबंध बनाने का दबाव बनाया। संचालकों ने कस्टमर से शारीरिक संबंध बनाने के लिए रुपए भी लिए गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर पीटा एक्ट के तहत पचपदरा थाने मे मामला दर्ज किया गया। बालोतरा एसपी रमेश ने बताया- पचपदरा डीएसपी विकास कुमार के नेतृत्व में टीम ने हेवन स्पा पर दबिश दी गई। मौके पर युवतियों ने बताया कि उन्हे रिसेप्शन एवं मसाज कार्य के लिए रखा गया था। लेकिन स्पा संचालिका की ओर से ग्राहकों अवैध संबंध बनाने के लिए रुपए ऐसे काम के लिए दबाव बनाया जाता है। मामले में स्पा संचालक आरोपी सवाईसिंह पुत्र भंवरसिंह निवासी आदर्श आगोर, पुलिस थाना सदर बाड़मेर को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल पुलिस स्पा मालिक विजयसिंह और एक महिला समेत अन्य शामिल आरोपियों की तलाश की जा रही है। विजयसिंह के खिलाफ पहले से मामला दर्ज है।
फिरोजाबाद में दिल्ली पुलिस से सरकारी पिस्टल छीनकर फरार हुए एक शातिर बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस और टूंडला पुलिस की संयुक्त टीम ने की। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के दोनों पैरों में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल फिरोजाबाद में भर्ती कराया गया है। एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि आरोपी ने दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के सफदरगंज एन्क्लेव थाना क्षेत्र में एक बीट पुलिस अधिकारी से सरकारी पिस्टल छीन ली थी और जान से मारने की नीयत से फायरिंग करते हुए फरार हो गया था। इस संबंध में सफदरगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिनके आधार पर आरोपी की पहचान अविनाश उर्फ जानू निवासी मालवीय नगर, नई दिल्ली के रूप में हुई। जांच के दौरान दिल्ली पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन सेल (दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली) को सूचना मिली कि आरोपी फिरोजाबाद के थाना टूंडला क्षेत्र में छिपा हुआ है। इसके बाद आईपीएस अधिकारी मिलविन के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने टूंडला पुलिस से संपर्क कर संयुक्त अभियान की योजना बनाई। संयुक्त पुलिस टीम ने राजा का ताल बाईपास पर घेराबंदी की। खुद को घिरा देखकर आरोपी अविनाश उर्फ जानू ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के दोनों पैरों में लगी, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा। मुठभेड़ के दौरान दिल्ली पुलिस के दो जवानों की बुलेट प्रूफ जैकेट में भी गोली लगी, हालांकि वे सुरक्षित रहे। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटी गई सरकारी पिस्टल और घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद कर ली है। गिरफ्तार अभियुक्त अविनाश उर्फ जानू के खिलाफ दिल्ली के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, छिनैती और स्नैचिंग के करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। इस कार्रवाई में सीओ अमरीश कुमार, इंस्पेक्टर अनिल कुमार, राजा का ताल चौकी प्रभारी शैलेंद्र शर्मा सहित दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम शामिल रही। पुलिस अब आरोपी से उसके अन्य साथियों और दिल्ली व अन्य क्षेत्रों में की गई आपराधिक वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है।
कोटा में डबल मर्डर के करीब 5 साल पुराने मामले में ADJ कोर्ट 2 ने दोषी पति को सजा सुनाई है। न्यायाधीश ने दोषी पति पिंटू उर्फ सुनील (45) निवासी भाटापाड़ा रामपुरा को फांसी की सजा सुनाई है। साथ ही 50 हजार के अर्थ दंड से दंडित किया है पिंटू ने आपसी कहासुनी में अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार किए थे। इसने 6 माह के मासूम के भी चोट लगी थी। इसके बाद पिंटू अपनी पत्नी को घसीटा हुआ तिराहे तक लें गया था। अपर लोक अभियोजक भारत सिंह आसावत ने बताया की-कोर्ट ने इसे रेयर ऑफ़ टू रेयरेस्ट केस माना। कोर्ट ने अपने फैसले में लिखा- दोषी पिंटू का दायित्व पत्नी व नाबालिग बच्चे का पालन पोषण करना था। अभियुक्त उनका रक्षक था। मृतकों ने कभी नहीं सोचा होगा कि एक दिन यही व्यक्ति उनकी हत्या कर देगा।जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो परिवार में कौन किसको बचाएगा? क्योंकि पत्नी व बच्चों का रक्षक उनके पति/पिता ही होता है। इसका कृत्य मानवता को पूर्णतया शर्मसार करने वाला, समुदाय की भावनाओं को आहत करने वाला है।कोर्ट ने लिखा यहां हम एक हाइपोथेटिकल स्थिति का भी उल्लेख करना चाहेंगे। जब किसी व्यक्ति के द्वारा कोई जानवर मसलन कुत्ता आदि पाल लिया जाता है। तो वह भी कुछ समय के बाद परिवार का एक सदस्य हो जाता है। वह व्यक्ति उसे कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा सकता। यहां अभियुक्त पिंटू मृतक का पति/पिता था। पत्नी व बच्चे के सम्पर्क में था। उसके जघन्य तरीके से हत्या करने से जाहिर होता है कि अभियुक्त निर्दयी, पेशाचिक, व राक्षसी प्रकृति का था। जिसमें लेशमात्र भी मानवता नहीं बची थी।अभियुक्त को मृत्युदंड से कम यदि कोई भी दंड दिया जाता है तो उसे न केवल न्याय के उद्देश्य भी विफल होंगे। अपितु समाज में भी इस प्रकार की मनोवृति रखने वाले व अपराधिक कृत्य करने वाले अपराधियों को बढ़ावा मिलेगा। आमजन में ऐसे लोगों से हमेशा डर बना रहेगा। भारत सिंह आसावत ने बताया की घटना जून 2021 की रामपुरा थाना इलाके की है पिंटू की पत्नी कुछ समय से अपने मायके में थी। जिसे पिंटू अपने साथ घर लाया था। 1 जून को किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। दोनों एक दूसरे पर चिल्लाने लगे। इसी दौरान पिंटू ने गुस्से में पत्नी सीमा पर कुल्हाड़ी से वार करना शुरू कर दिया। उसने सीमा की गर्दन पेट व पैर सहित कई जगह पर वार किए। इस दौरान 6 माह के बच्चे के भी चोट लगी।हमला करने के बाद पिंटू अपनी लहूलुहान पत्नी का हाथ पकड़ कर घसीटता हुआ तिराहे तक ले गया। और वहां जोर-जोर से चिल्लाया। इसके बाद पिंटू पैदल रामपुरा थाने चला गया। वहां जाकर बोला मैंने अपनी को अपनी पत्नी को मार डाला। मुझे गिरफ्तार कर लो। आसावत ने बताया की तिराहे पर लगे एक कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई थी। सीसीटीवी वीडियो में हत्यारा पिंटू अपनी पत्नी को घसीटता हुआ दिखाई दिया और उसके हाथ में कुल्हाड़ी थी। इस मामले में मृतका सीमा के भाई प्रदीप कुमार ने थाने में शिकायत दी थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पिंटू को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया। 23 गवाहों के बयान करवाए गए। कोर्ट ने इस जघन्य हत्याकांड को रेयर ऑफ टू रेयरेस्ट मानते हुए दोषी को फांसी की सजा सुनाई।
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और प्रशासन के बीच चल रहा विवाद तूल पकंड़ गया है। इसमें हर कोई अपने स्तर से समर्थन और विरोध जता रहा है। राष्ट्रीय हिन्दू दल संगठन ने अविमुक्तेश्वरानंद का विरोध किया है। संगठन ने अखाड़ा परिषद को पत्र लिखकर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के खिलाफ कई टिप्पणी की है। कहा है कि उनके शिविर को बाबरी गुंबदनुमा आकार दिया जाए। उन्हें हज यात्रा पर भेजने की मांग राष्ट्रीय हिन्दू दल संगठन ने की है। हिन्दू नेता रोशन पाण्डेय ने मेला प्रशासन को भी पत्र भेजा है। संगठन का कहना है कि सीएम योगी की औरंगजेब से तुलना करना ठीक नहीं है। संगठन ने सपा सरकार में मेला प्रभारी रहे आजम खान के खिलाफ भी टिप्पणी की है। कहा है कि प्रयाग में गंगा किनारे बने अवैध मस्जिद पर चुप्पी क्यों? वाराणसी में राष्ट्रीय हिन्दू दल संगठन के अध्यक्ष रोशन पाण्डेय व भाजपा नेता बबलू अग्रहरि ने अखाड़ा परिषद एवं मेला प्रशासन पत्र लिखकर गई आरोप लगाए हैं।
राजसमंद जिले में बुधवार को बसंत पंचमी का पर्व मनाया गया। कांकरोली में ठाकुरजी की शोभायात्रा निकाली गई, वहीं नाथद्वारा में विद्यार्थियों ने पथ संचलन किया। कांकरोली में ठाकुरजी की शोभायात्रा कांकरोली में श्री नामदेव छीपा समाज आम मेवाड़ चौखला संस्था क्षेत्र आकोला एवं श्री नामदेव (गहलोत) छीपा समाज समिति के संयुक्त तत्वावधान में शहर में शोभायात्रा निकाली गई। नामदेव मंदिर से गाजे-बाजे के साथ ठाकुरजी की शोभायात्रा रवाना हुई, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। शोभायात्रा में महिलाएं सिर पर मंगल कलश धारण कर लाल चुनरी ओढ़े मंगल गीत गाते हुए चल रही थीं, जबकि पुरुष पारंपरिक सफेद कुर्ता-पायजामा में अनुशासनबद्ध तरीके से साथ चल रहे थे। भक्ति गीतों और जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। विधायक दीप्ति माहेश्वरी भी रहीं शामिल शोभायात्रा के दौरान विधायक दीप्ति माहेश्वरी भी शामिल हुईं। उन्होंने ठाकुरजी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और समाजजनों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दीं। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। नाथद्वारा में छात्रों का पथ संचलन इधर, नाथद्वारा में बसंत पंचमी एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती के अवसर पर विद्या निकेतन माध्यमिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने नगर में पथ संचलन निकाला। पथ संचलन नई हवेली स्थित स्कूल परिसर से प्रारंभ होकर कुम्हारवाड़ा, दिल्ली बाजार, चौपाटी, सर्राफा बाजार और नई हवेली चौक सहित प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए पुनः स्कूल परिसर में संपन्न हुआ। झांकियों ने खींचा ध्यान पथ संचलन में छात्र सुभाष चंद्र बोस, महाराणा प्रताप, भारत माता, झांसी की रानी, हाड़ा रानी सहित स्वतंत्रता सेनानियों और राष्ट्रप्रेम से जुड़ी आकर्षक झांकियों के रूप में सजे नजर आए। विद्यार्थियों का अनुशासन, देशभक्ति के नारे और पारंपरिक वेशभूषा लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। बसंत पंचमी के अवसर पर जिलेभर में धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्रभक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। कहीं भक्ति गीतों की गूंज थी तो कहीं देशभक्ति के नारों से वातावरण ओतप्रोत नजर आया।
खरगोन नगर पालिका ने जननायक टंट्या मामा की धातु की जगह फाइबर की मूर्ति लगाने के कथित घोटाले से उपजे विवाद के बाद नई प्रतिमा स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए शुक्रवार को ऑनलाइन ई-टेंडर आमंत्रित किए गए हैं। नगर पालिका के अनुसार, 2 फरवरी तक न्यूनतम दर पर टंट्या मामा की मूर्ति खरीदने के लिए ई-टेंडर खोले जाएंगे। दावा किया गया है कि 4 फरवरी को खरीद प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद आगामी 45 दिनों के भीतर टंट्या मामा तिराहे पर धातु की नई प्रतिमा स्थापित की जाएगी। कांग्रेस ने 60 दिनों बाद आंदोलन की चेतावनी दीइस मामले में भाजपा पार्षदों के साथ-साथ जिला कांग्रेस कमेटी ने भी शिकायत दर्ज कराई थी। कांग्रेस ने अब स्पष्ट किया है कि टेंडर प्रक्रिया के बाद 60 दिनों के भीतर तय मापदंडों के अनुसार मूर्ति स्थापित की जानी चाहिए। जिलाध्यक्ष रवि नाईक ने कहा कि नगर पालिका ने 45 दिन की अवधि तय की है, लेकिन यदि 60 दिन के भीतर प्रतिमा स्थापित नहीं होती है, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
3 लाख श्रद्धालुओं ने किए बाबा श्याम के दर्शन:मनौना धाम में उमड़ी भीड़, आंवला-बिसौली रोड पर लगा जाम
बसंत पंचमी के अवसर पर बरेली के आंवला स्थित श्रीश्याम मंदिर मनौना धाम में लगभग तीन लाख श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के दर्शन किए। इस दौरान मंदिर परिसर और आंवला-बिसौली रोड पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे यातायात बाधित हुआ। बसंत पंचमी की पूर्व संध्या से ही हजारों श्रद्धालु मनौना धाम पहुंचना शुरू हो गए थे। रात तीन बजे तक भक्तों की कतारें तोरण द्वार बिसौली रोड तक पहुंच गईं। सुबह तक आंवला-बिसौली रोड पर भीषण जाम लग गया, जिसकी सूचना पर आंवला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात सुचारू कराया। मनौना चौकी तक आंवला-बिसौली रोड काफी संकरा है, जिसके चौड़ीकरण की आवश्यकता महसूस की गई। सड़क किनारे चल रहे निर्माण कार्यों के कारण भी जाम की स्थिति बनी। निर्माण सामग्री जैसे ईंट, पत्थर और सीमेंट सड़क पर डाले जाने से श्रद्धालुओं को परेशानी हुई। देर शाम तक मंदिर से लेकर मनौना धाम पुलिस चौकी तक लंबी लाइनें लगी रहीं। इस दौरान हुई बारिश की फुहारों और तेज हवा ने वातावरण में ठंड बढ़ा दी। बसंत पंचमी के दिन ही बाबा श्याम के पीतांबरी वस्त्र (बागा) बदले जाते हैं। मान्यता है कि जिन श्याम भक्तों को बाबा श्याम का बागा मिलता है, उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और उनका भाग्योदय होता है। इस विशेष वस्त्र को प्राप्त करने के लिए देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु मनौना धाम पहुंचे थे। शुक्रवार को मनौना धाम के महंत ओमेंद्र महाराज ने हजारों भक्तों को पीतांबरी वस्त्र वितरित किए। बाबा का बागा पाकर श्रद्धालुओं के चेहरों पर खुशी साफ दिखाई दी और उनकी थकान दूर हो गई। दिल्ली से आए श्याम भक्त रोहित शर्मा ने बताया कि वह लगातार तीन वर्षों से बसंत पंचमी के अवसर पर मनौना धाम आ रहे हैं। उनके परिवार में बड़ी खुशियां आई हैं। उन्होंने महंत महाराज को ईश्वर के समान बताया और कहा कि वे प्रतिदिन बाबा श्याम व महंत महाराज की पूजा करते हैं। इस दौरान सौ से अधिक सेवादारों ने मंदिर की व्यवस्थाओं में सहयोग कर व्यवस्थाओं को बखूबी संभाला। आंवला कोतवाली से उपनिरीक्षक सोमपाल सिंह, हेड कांस्टेबल सत्यवीर सिंह, संदीप सिंह, महिला कांस्टेबल पूनम व जितिन कौर आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
छिंदवाड़ा: शहर के छोटा तालाब टापू में शुक्रवार को पराक्रम दिवस के अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन देशभक्ति और राष्ट्रसेवा की भावना के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन कर की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू, महापौर विक्रम आहके, छत्तीसगढ़ की पूर्व राज्यपाल अनुसूइया उइके, दौलत ठाकुर और अंकुर शुक्ला उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि सांसद विवेक बंटी साहू ने अपने संबोधन में कहा कि पराक्रम दिवस राष्ट्र के स्वाभिमान, साहस और त्याग का प्रतीक है। उन्होंने युवाओं से नेताजी सुभाष चंद्र बोस के विचारों को अपनाकर राष्ट्रसेवा के लिए आगे आने का आह्वान किया। महापौर विक्रम आहके ने भारत माता पूजन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह राष्ट्र के प्रति आस्था, एकता और समर्पण की भावना को मजबूत करता है। कार्यक्रम में पूर्व राज्यपाल अनुसूईया उइके ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन, उनके संघर्ष और स्वतंत्रता आंदोलन में दिए गए अमूल्य योगदान पर विस्तार से विचार रखे। इस अवसर पर देश के लिए बलिदान देने वाले शहीद जवानों के परिजनों का सम्मान किया गया। साथ ही सेना से सेवानिवृत्त जवान भी कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रभक्ति के नारों और देशसेवा के संकल्प के साथ हुआ।
कुरुक्षेत्र के लाडवा में पुलिस ने एक फर्जी महिला पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला एक पारिवारिक झगड़ा सुलझाने के नाम पर दहेज का सामान लेकर भाग गई थी। आरोपी महिला की पहचान सतविंदर कौर उर्फ सिमरन निवासी जडौला के रूप में हुई। सिमरन सोशल वर्कर बनकर लोगों से मिलती थी। फिलहाल पुलिस ने सिमरन को कार्ट में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस उसका क्रिमिनल रिकॉर्ड भी खंगाल रही है। सिमरन 10वीं पास है, लेकिन उसने अपनी पर्सनैलिटी पुलिसकर्मी की तरफ बना रखी थी। पारिवारिक झगड़े का उठाया फायदा थाना लाडवा में 17 जनवरी को छंदोली गांव के अनिल कुमार ने बताया कि उसके बेटे की शादी के कुछ समय बाद उनका बहू के साथ झगड़ा हो गया था। हर रोज परिवार में अनबन बनी रहती थी। इसे लेकर उसकी बहू ने पुलिस को शिकायत दी थी महिला थाने में गई शिकायत पारिवारिक और महिला से जुड़ा मामला होने के चलते मामले की जांच महिला थाने में चली गई। जांच के लिए महिला थाने से उनके पास 16 दिसंबर को फोन आया और उनको थाने बुलाया गया। उन्होंने थोड़ा समय लेकर थाने में आने के लिए कह दिया। पुलिसकर्मी बनकर आई महिला उनके थाने में जाने से पहले ही घर पर एक महिला आ गई, जिसने खुद को महिला थाने की पुलिसकर्मी बताया। महिला ने उनको घर पर ही आपसी समझौते से मामला निपटाने का आश्वासन दिया। उसने उनका आपस में फैसला करवा दिया और बहू काे सामान के साथ उसके मायके जाने का फैसला कर दिया। बहू और सामान को लेकर गई फैसला होने के बाद उस महिला पुलिसकर्मी ने घर में रखा बहू का सामान उठवा दिया और बहू को अपने साथ लेकर चली गई। उनको लगा कि अब सब ठीक हो गया है और वे फैसले से खुश हो गए, लेकिन अगले दिन महिला थाने से फिर फोन आया और उनको थाने में बुला लिया। एक्टिंग करके 5 हजार भी ले गईकथित महिला ने पुलिसकर्मी की पूरी एक्टिंग की और समझौता करवाने का एवज में 5 हजार रुपए भी ले गई। उन्होंने महिला थाने की जांच अधिकारी को फोन पर पूरी बात बता दी। जांच अधिकारी ने उनको किसी भी पुलिसकर्मी को घर भेजने की बात से इनकार कर दिया। उधर, उनकी बहू का दहेज का सामान भी घर नहीं पहुंचा। FIR दर्ज कर शुरू की जांच लाडवा थाने के SHO गुरनाम सिंह ने बताया कि अनिल कुमार ने ठगी होने पर FIR दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी सिमरन को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट से उसे 3 दिन के रिमांड पर लिया गया है। आरोपी से समझौते के नाम पर लिए गए 5 हजार रुपए रिकवर किए गए।
बालाघाट में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 3.0 के तहत पात्र महिलाओं को गैस कनेक्शन न देने पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। अपर कलेक्टर कोर्ट ने इस लापरवाही को लेकर तेल कंपनियों के अफसरों और कई गैस एजेंसी संचालकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। अपर कलेक्टर कोर्ट ने इंडियन ऑयल और एचपीसीएल के एरिया सेल्स ऑफिसरों के साथ-साथ कटंगी, वारासिवनी और खैरलांजी क्षेत्र की गैस एजेंसियों को नोटिस दिए हैं। इनमें रतनशीला इंडेन गैस एजेंसी, मां इंडेन गैस एजेंसी, श्री मां इंडेन गैस एजेंसी, श्रीमाता एचपी ग्रामीण वितरक और हरीश होम बीपीसीएल गैस एजेंसी के संचालक और प्रबंधक शामिल हैं। इन सभी को कोर्ट में उपस्थित होकर लिखित जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं। नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की चेतावनी जांच में सामने आया है कि पात्र महिलाओं को पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर कनेक्शन नहीं दिए जा रहे थे और सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का भी निपटारा नहीं किया गया। कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि यह आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 का उल्लंघन है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि जवाब संतोषजनक न होने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
श्रावस्ती में 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), भिनगा ने बसंत पंचमी का पावन पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया। कमांडेंट अमरेन्द्र कुमार वरुण के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में वाहिनी परिसर स्थित मंदिर में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की गई। पूजा के उपरांत एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें वाहिनी के अधिकारी, जवान और उनके परिवारजन बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस अवसर पर आध्यात्मिकता और सांस्कृतिक उत्साह का अनूठा संगम देखने को मिला। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य धार्मिक आस्था के साथ-साथ वाहिनी परिवार के बीच आपसी एकता और सौहार्द को सुदृढ़ करना था। बसंत पंचमी के अवसर पर वाहिनी की संदीक्षा सदस्यों के लिए विभिन्न सांस्कृतिक एवं रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। इनमें पुष्प रंगोली प्रतियोगिता, पुष्प गुलदस्ता प्रतियोगिता और फ्लोवर लुक प्रतियोगिता प्रमुख रहीं। संदीक्षा सदस्यों ने इन प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी सृजनात्मकता और कलात्मक सोच का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागियों को संदीक्षा अध्यक्षा द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमांडेंट अमरेन्द्र कुमार वरुण ने कहा कि बसंत पंचमी ज्ञान, विद्या, संस्कार और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक पर्व है। उन्होंने बताया कि मां सरस्वती की उपासना से हमें ज्ञान, विवेक, अनुशासन और नैतिक मूल्यों की प्रेरणा मिलती है। कमांडेंट वरुण ने आगे कहा कि ऐसे सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजनों से न केवल हमारी प्राचीन परंपराओं का संरक्षण होता है, बल्कि वाहिनी परिवार के बीच मानसिक सशक्तता, आपसी सहयोग और एकता की भावना भी मजबूत होती है। उन्होंने संदीक्षा सदस्यों की सक्रिय भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सहभागिता भारतीय सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। कार्यक्रम का समापन सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ।
परिसीमन पर ग्रामीणों में असंतोष:उपखण्ड निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सुधार की मांग
ब्रजनगर में नवगठित ग्राम पंचायत पाटका के परिसीमन को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों में असंतोष व्याप्त है। बनैनी खुवाजु-रत्ना (धुंधलकाबास) क्षेत्र के निवासियों ने उपखण्ड निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम दुर्गाप्रसाद मीणा को ज्ञापन सौंपकर परिसीमन में सुधार की मांग की है। ग्रामीणों के अनुसार, उन्हें पहले परिसीमन के तहत ग्राम पंचायत पाटका में शामिल किया गया था। हालांकि, अब उनके मतों को कथित तौर पर गलत तरीके से ग्राम पंचायत उड़की दल्ला में जोड़ा जा रहा है। इस बदलाव से उनकी प्रशासनिक पहचान प्रभावित होने के साथ-साथ भविष्य के विकास कार्यों और जनप्रतिनिधित्व पर भी नकारात्मक असर पड़ने की आशंका है। ग्रामीणों ने उपखण्ड निर्वाचन अधिकारी से मांग की है कि उनके मतों को उड़की दल्ला से हटाकर वापस ग्राम पंचायत पाटका में शामिल किया जाए, ताकि क्षेत्रवासियों को न्याय मिल सके। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते इस त्रुटि में सुधार नहीं किया गया, तो वे आगे आंदोलनात्मक कदम उठाने को विवश होंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में सद्याम खान, बकाल खान, हमीद खान, उसजान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
शिवपुरी शहर की गणेश कॉलोनी में शुक्रवार को एक घर में घुसकर मारपीट की घटना सामने आई। विद्यापीठ स्कूल के पास हुई इस घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, गणेश कॉलोनी निवासी रोहित जाटव की शादी दतिया की एक युवती से तय हुई थी। दोनों के बीच बातचीत भी हुई, लेकिन किसी कारणवश रिश्ता टूट गया। रोहित वर्तमान में राजस्थान के वारा जिले के कस्बाथाना में मजदूरी करता है। बताया गया है कि तीन दिन पहले वही युवती दतिया से लापता हो गई थी। लापता युवती को लेकर कहासुनी, फिर मारपीटइसी सिलसिले में शुक्रवार को युवती के परिजन कार से रोहित के घर पहुंचे। उस समय रोहित घर पर मौजूद नहीं था। घर में उसके पिता राम सिंह जाटव, मां आशा जाटव, भाई राहुल जाटव, बहनोई अर्जुन जाटव और बहन मौजूद थे। लापता युवती को लेकर पहले कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। दोनों पक्षों की शिकायत पर FIR दर्जघटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। मारपीट में घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों पक्ष शिकायत दर्ज कराने कोतवाली थाना शिवपुरी पहुंचे। कोतवाली में पदस्थ एसआई सुमित शर्मा ने बताया कि गणेश कॉलोनी निवासी आशा जाटव की शिकायत पर दतिया निवासी महिला और उसके दो बेटों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं, दतिया निवासी महिला की शिकायत पर भी मामला दर्ज किया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
सुदामा संस्थान में राधामोहन शर्मा का जन्मदिन मनाया:वृद्धाश्रम के सभी आवासियों को कपड़े वितरित किए
बूंदी के सुदामा सेवा संस्थान वृद्धाश्रम आसरा में संस्थान की संरक्षिका राधामोहन शर्मा का 80वां जन्मदिन सेवा कार्य के रूप में मनाया गया। राधामोहन शर्मा बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा की धर्मपत्नी हैं। इस अवसर पर वृद्धाश्रम के सभी आवासियों को कपड़े वितरित किए गए। संस्थान से जुड़े मनीष गौतम ने बताया कि संरक्षिका के जन्मदिन पर हर वर्ष की तरह इस बार भी सभी आवासियों को कपड़े बांटे गए। जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान आवासियों, संस्थान के मंत्री छुट्टन लाल शर्मा और अन्य पदाधिकारियों ने राधामोहन शर्मा को माला पहनाकर और आशीर्वाद लेकर बधाई दी। संरक्षक बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा और संरक्षिका राधामोहन शर्मा ने परिवारजनों के साथ मिलकर बारी-बारी से आवासियों को कपड़े वितरित किए। कार्यक्रम में संस्थान के मंत्री छुट्टन लाल शर्मा, उपाध्यक्ष राम प्रकाश सविता, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, समाजसेवी गिरधर शर्मा, पेंशनर जिला अध्यक्ष घनश्याम दुबे, ओमप्रकाश जैन, तथा परिवार से सुधा शर्मा और कल्पना शर्मा सहित सभी आवासी उपस्थित रहे।
रामपुर जेल में बंद सपा नेता आजम खान के जौहर ट्रस्ट से उनकी पत्नी और बेटे के इस्तीफे की चर्चाओं को जौहर विश्वविद्यालय प्रशासन ने गलत बताया है। विश्वविद्यालय ने एक प्रेस वार्ता में इन खबरों को झूठा और निराधार करार दिया। हालांकि, जब प्रशासन से पूछा गया कि क्या आजम खान, उनकी पत्नी और बेटा अभी भी जौहर विश्वविद्यालय ट्रस्ट के सदस्य हैं, तो इस सवाल पर कोई सीधा जवाब नहीं दिया गया। जौहर ट्रस्ट के वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉ. जहीरूद्दीन ने कहा कि यह जानने का अधिकार किसी को नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि विश्वविद्यालय इन खबरों को लेकर कानूनी कार्रवाई करेगा। जौहर विश्वविद्यालय की स्थापना 17 सितंबर 2006 को समाजवादी पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की उपस्थिति में हुई थी। उस समय अमर सिंह और जया प्रदा जैसे कई प्रमुख नेता भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। विश्वविद्यालय को 28 मई 2013 को अल्पसंख्यक विभाग के तहत NCMEI द्वारा मान्यता प्रदान की गई थी। उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद जौहर विश्वविद्यालय को लेकर आजम खान और उनके परिवार पर कानूनी शिकंजा कसता चला गया। विश्वविद्यालय पर शत्रु संपत्ति, किसानों की जमीन पर कब्जा और सरकारी चकरोड पर अतिक्रमण जैसे कई गंभीर आरोप लगे, जिनमें अनेक मुकदमे दर्ज हुए। कुछ मामलों में आजम खान को राहत मिली है, लेकिन शत्रु संपत्ति जैसे मामले अभी भी विचाराधीन हैं। फिलहाल, आजम खान अपने बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ दो पैन कार्ड केस में मिली सजा काट रहे हैं। जौहर विश्वविद्यालय के ट्रस्ट से इस्तीफे वाली खबर को लेकर आजम खान के परिवार की तरफ से फिलहाल कोई बयान नहीं आया है।
शाजापुर जिले के सुनेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत यादव ढाबे के पास नेशनल हाईवे-52 पर एक सड़क हादसा हो गया। शाजापुर से सुनेरा गांव की ओर जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा शुक्रवार शाम करीब 5 बजे का है। हादसे में सड़क पर बिखरीं सीमेंट की बोरियां ट्रॉली में भरी सीमेंट की बोरियां सड़क पर बिखर गईं, जिससे कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हुआ। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। गनीमत रही कि उस समय सड़क पर ज्यादा वाहन नहीं थे, जिससे बड़ा हादसा टल गया। टक्कर मारने वाला अज्ञात ट्रक चालक मौके से फरार ट्रैक्टर सड़क के बीचों-बीच खड़ा रह गया, जिससे हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बनी रही। घटना की जानकारी मिलते ही सुनेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने सड़क पर बिखरी सीमेंट की बोरियों को हटवाकर यातायात को सुचारू कराया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर मारने वाला अज्ञात ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात ट्रक की तलाश शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फरीदाबाद में अपनी साढे 4 साल की बेटी को पीट-पीट मौत के घाट उतारने वाले हैवान पिता को क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने बेटी को केवल इसलिए मार दिया क्योंकि वह 50 तक गिनती नहीं लिख पाई थी। पुलिस ने आरोपी पिता को कोर्ट मे पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। 50 तक गिनती ना लिखने पर मौत की सजा पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी कृष्णा जैसवाल और उसकी पत्नी दोनों ही एक निजी कंपनी मे नौकरी करते है। परिवार में उनके तीन बच्चे है। दिन के समय पति घर पर रहकर बच्ची को संभालता था और रात को पति के नौकरी पर जाने के बाद उसकी पत्नी संभालती थी। 21 जनवरी को दिन के समय कृष्णा जैसवाल घर पर बच्ची को पढ़ा रहा था। बच्ची को उसने 50 तक की गिनती लिखने के लिए दी थी लेकिन बच्ची नही लिख पाई। जिससे गुस्सा होकर उसने बच्ची को बुरी तरह से पीट दिया। बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंच बच्ची को ज्यादा पीटे जाने के कारण वह बेहोश हो गई। जिसके बाद वह बच्ची को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचा। जहां पर डाक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद उसने पत्नी को कॉल करके बुलाया और कहा कि बच्ची खेलते हुए सीढ़ियों से गिर गई। जिससे उसकी मौत हो गई। बच्ची के शरीर पर मिले निशान बच्ची के शरीर पर निशान को देखकर उसकी पत्नी को शक हुआ। जिसके बाद उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस की जांच में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपी पिता गांव खेरटीया जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और पिछले कई सालों से गांव झाड़सेंतली मे किराए के मकान मे रह रहे थे। परिवार में तीन बच्चे पुलिस के मुताबिक आरोपी के परिवार में पति -पत्नी के अलावा तीन बच्चे है। जिनमें मृतक बच्ची साढ़े 4 साल बीच की बेटी थी। मृतक बच्ची से बड़ा एक बेटा 7 साल और सबसे छोटी बेटी 2 साल है। मृतक बच्ची स्कूल नही जाया करती थी उसको आरोपी पिता घर पर ही पढ़ाया करता था। पुलिस ने 1 दिन का रिमांड लिया। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि आरोपी ने पुलिस की जांच में खुलासा किया है कि बच्ची जब 50 तक की गिनती ना लिख पाई तो उसने गुस्से में आकर बच्ची को पीट दिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
सलूंबर में शुक्रवार को 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। यह समारोह भारत के लोकतांत्रिक ढांचे को मजबूत करने और नागरिकों में चुनावी प्रक्रिया के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जिला कलेक्ट्रेट परिसर में हुआ। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार, 25 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण, जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) अवधेश मीना ने शुक्रवार को सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। समारोह के दौरान, जिला निर्वाचन अधिकारी अवधेश मीना ने संविधान की उद्देशिका के अनुरूप शपथ का वाचन किया। उपस्थित सभी कार्मिकों ने सामूहिक रूप से इस शपथ को दोहराया। शपथ में कहा गया कि हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे। हम स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
बसंत पंचमी के अवसर पर विदिशा में विद्याब्राह्मी कल्प स्वर्ण प्राशन कार्यक्रम का दूसरा चरण आयोजित किया गया। इस दौरान शहरभर में एक लाख से अधिक लोगों को विद्याब्राह्मी कल्प का सेवन कराया गया। यह आयोजन संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज के द्वितीय समाधि दिवस की पूर्व संध्या पर हुआ। निर्यापक श्रमण मुनि श्री संभवसागर महाराज ने कहा कि बसंत पंचमी ज्ञान की देवी मां सरस्वती की आराधना का पर्व है। उन्होंने आयुर्वेद के अनुसार ब्राह्मी के सेवन को स्मरण शक्ति, बुद्धि और एकाग्रता बढ़ाने वाला बताया। मुनि श्री ने कहा कि विद्याब्राह्मी कल्प बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के लिए उपयोगी है। विधायक ने भी विद्याब्राह्मी कल्प सेवन कियाकार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक मुकेश टंडन ने मुनि संघ को नमोस्तु अर्पित किया। उन्होंने कहा कि आचार्य विद्यासागरजी महाराज के आशीर्वाद से बनी सरकारें स्वदेशी, व्यसनमुक्त समाज, कुटीर उद्योग और गोशाला जैसे उनके प्रकल्पों को आगे बढ़ा रही हैं। विधायक टंडन ने स्वयं विद्याब्राह्मी कल्प का सेवन किया और आमजन को भी इसके लिए प्रेरित किया। अभिनाश जैन विद्यावाणी ने बताया कि विदिशा नगर के सभी 140 शासकीय एवं निजी स्कूलों, आंगनवाड़ियों और शहर के 10 प्रमुख चौराहों पर टेंट लगाकर विद्याब्राह्मी कल्प का वितरण किया गया। इस महाअभियान का लक्ष्य एक लाख से अधिक लोगों तक औषधि पहुंचाना था, जिसे महिला मंडलों, मुनि सेवक संघ, समग्र पाठशाला समिति, शिक्षकों, स्कूल प्रबंधकों, जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से पूरा किया गया। 1 लाख लोगों ने औषधि सेवन कियावरिष्ठ समाजसेवी संजय सेठ ने बताया कि इस अभियान में जैन समाज के करीब 570 स्वयंसेवकों, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं, ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई। स्कूलों, आंगनवाड़ियों और चौराहों पर सुव्यवस्थित ढंग से औषधि का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि जनसहयोग और समन्वय से यह लक्ष्य पार करते हुए 1 लाख 5 हजार लोगों ने औषधि का सेवन कर बसंत पंचमी का पर्व मनाया। इस अवसर पर सकल दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष शैलेन्द्र चौधरी, महामंत्री प्रदीप जैन एलआईसी, अनिरुद्ध सराफ, डॉ. स्वातक जैन, डॉ. स्वप्निल जैन सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने विभिन्न केंद्रों पर सेवाएं दीं।बताया गया कि बसंत पंचमी के दिन ब्राह्मी का सेवन विशेष रूप से बुद्धि विकास, स्मरण शक्ति और मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभकारी माना गया है।
शहडोल में 70 साल की महिला की हत्या के मामले में कोर्ट ने आरोपी को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। बुढ़ार न्यायालय ने यह फैसला पुरानी रंजिश के चलते हुई वारदात में दिया है। प्रकरण के अनुसार, 9 नवंबर 2023 को थाना बुढ़ार क्षेत्र के ग्राम खैरी निवासी एक फरियादी ने पुलिस को सूचना दी थी। उसने बताया कि उसकी रिश्तेदार कोडिया बाई (70) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू की। पहले पति के निधन के बाद आरोपी के साथ रह रही थी महिला जांच में सामने आया कि कोडिया बाई अपने पहले पति के निधन के बाद लंबे समय से आरोपी के साथ रह रही थीं। इसी बात को लेकर दोनों के बीच काफी समय से पुरानी रंजिश और विवाद चल रहा था। घटना 8-9 नवंबर 2023 की दरमियानी रात की है। गांव में दशमी का आयोजन था, जिसमें कोडिया बाई भी शामिल हुई थीं। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जब सभी लोग अपने-अपने घर लौट गए, तब आरोपी ने मौका पाकर कोडिया बाई पर हमला कर दिया। आरोपी ने घर के अंदर बुजुर्ग महिला के सिर पर गंभीर वार कर उनकी हत्या कर दी। घटना के बाद आसपास के लोगों ने महिला को खून से लथपथ हालत में देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, गवाहों के बयान, घटनास्थल से प्राप्त साक्ष्य और मोबाइल कॉल डिटेल सहित अन्य तकनीकी प्रमाणों के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। विवेचना पूरी होने के बाद आरोपी के खिलाफ न्यायालय में चालान पेश किया गया। मामले की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने न्यायालय के समक्ष ठोस साक्ष्य और गवाह प्रस्तुत किए, जिन्हें विश्वसनीय माना गया। 23 जनवरी 2026 को न्यायालय ने आरोपी को धारा 302 के तहत आजीवन कारावास और 5 हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया। साथ ही, धारा 450 के तहत 3 साल का सश्रम कारावास और 1 हजार रुपए अर्थदंड भी लगाया गया।
अजमेर में मासूम से पड़ोसी युवक ने अश्लील हरकत की। पीड़िता के परिवार को जान से मारने की धमकी देकर आरोपी पड़ोसी युवक उससे अश्लील हरकत कर रहा था। साथ ही मोबाइल पर अश्लील फोटो-वीडियो भी दिखाए। बाद में रोते हुए पीड़िता ने पिता को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। मामले में पीड़िता के पिता ने गुरुवार को थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घर आकर की गंदी हरकतपुलिस के अनुसार पीड़ित पिता ने शिकायत में बताया कि उसकी बेटी घर पर रो रही थी। जब उससे प्यार से पूछा तो उसने बताया कि गर्मियों की छुट्टी के दौरान पड़ोस में रहने वाले अंकल घर आए और उसे बहला फुसलाकर उसके साथ अश्लील हरकत की। बाद में वे वहां से चले गए। पीड़िता ने अपने पिता को रोते हुए बताया कि तभी से पड़ोस में रहने वाले अंकल उसके साथ इस तरह की हरकतें कर रहे हैं। आरोपी ने मोबाइल में पीड़िता बच्ची को अश्लील फोटो-वीडियो भी दिखाए। साथ ही किसी को नहीं बताने की धमकी दी। मामले में पिता की शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी है।
जालोर में बाल ठाकरे की 100वीं जयंती मनाई गई। शिव सेना (UBT) के दफ्तर में शुक्रवार को शिव सेना आहोर तहसील प्रमुख विक्रमसिंह हरजी के नेतृत्व में कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर श्रद्धांजलि दी गई और लड्डू बांटे गए। कार्यक्रम में जिला प्रमुख रूपराज पुरोहित ने कहा- बाला साहब ठाकरे हिंदुत्व की विचारधारा को राष्ट्रीय राजनीति में मजबूती से स्थापित करने वाले पहले नेताओं में से थे। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण आंदोलन को उन्होंने दिशा दी। जालोर में शिव सेना (UBT) अन्याय के खिलाफ जंग लड़कर और हिंदूवादी-राष्ट्रवादी विचारधारा के कारण मजबूत हुई है। शिव सेना ने भाद्राजून लाटा जमीन मामले में पीड़ितों को न्याय दिलाने का प्रयास किया। भ्रष्टाचार के खिलाफ शिव सेना (UBT) जालोर ने आहोर नगर पालिका भूमि घोटाले को उजागर कर दोषियों को जेल भेजने की लड़ाई शुरू की है। जालोर शहर प्रमुख मिश्रीमल परिहार ने कहा- बाल ठाकरे की हिंदुत्व विचारधारा ने हिंदू समाज को आत्मविश्वासी व संगठित बनाया। जिला उप प्रमुख मांगीलाल साथुआ ने कहा- बाबरी मस्जिद आंदोलन के दौरान शिव सेना के कारसेवकों की भूमिका अग्रणी रही। कार्यक्रम में अन्य कार्यकर्ताओं ने भी विचार व्यक्त किए। इस दौरान शिव सेना संभाग प्रमुख वरसिंह वालेरा, जिला प्रमुख रूपराज पुरोहित, जिला उप प्रमुख मांगीलाल पुरोहित, जिला सचिव शेषनाथ, जिला कोषाध्यक्ष हनुमान चौधरी, जालोर शहर प्रमुख मिश्रीमल परिहार, जालोर शहर सचिव कैलाश माली, मेंगलवा तहसील प्रमुख बाबूलाल देवासी सहित चुन्नीलाल, उम्मेद स्वामी, मेवनाथ, भरतनाथ, सुरेशनाथ, गोविंदनाथ, किशोर, दिनेश, जसवंत सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने भाजपा सरकार पर आदि शंकराचार्य का अपमान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने यह बयान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, सिरोही के 'मनरेगा बचाओ महासंग्राम अभियान' के तहत गांवों में जनसंपर्क के दौरान दिया। लोढ़ा ने कहा कि आदि शंकराचार्य ने चारों दिशाओं में मठों की स्थापना कर देश की राष्ट्रीय एकता को मजबूत किया था। उन्होंने प्रयागराज में तीन दिन पहले आदि शंकराचार्य के साथ हुए कथित अभद्र व्यवहार को 'देश के माथे पर कलंक' बताया। लोढ़ा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और कथित हिंदू संगठनों की चुप्पी पर सवाल उठाए, खासकर शंकराचार्य के शिष्यों के साथ हुई मारपीट की घटना पर। उन्होंने राम झरोखा मंदिर से जुड़े एक मामले का भी जिक्र किया। लोढ़ा के अनुसार, मंदिर की आठ पट्टियां अवैध तरीके से बनाकर करोड़ों रुपए का गबन किया गया है। साथ ही, स्कूल के नाम पर 99 साल की गैर-कानूनी लीज प्राप्त की गई है। उन्होंने कथित हिंदूवादी संगठनों से इस मामले पर प्रतिक्रिया न देने और मंदिर की जमीन हड़पने पर चुप रहने का कारण पूछा। लोढ़ा ने क्षेत्र में बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि कलेक्टर कार्यालय के पास से हर तीन महीने में चंदन के पेड़ चोरी हो जाते हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती। खेतों से केबल, मोटर, बकरी, गाय और भैंस की चोरियों के मुकदमे तक दर्ज नहीं होते। उन्होंने पाड़ीव गांव में एक ही दिन में 18 चोरियों का हवाला दिया और कहा कि 800 से अधिक चोरियों के मामले अनसुलझे हैं। हत्या के मामले भी नहीं खुल रहे हैं, और आबू रोड सहित पूरे क्षेत्र में गिरोहों का राज हो गया है। लोढ़ा ने रात में सुरक्षा की कमी पर सवाल उठाते हुए सरकार की भूमिका पर प्रश्नचिह्न लगाया। यह जनसंपर्क अभियान रामपुरा, गोयली, पाड़ीव, डोड़ुआ, खांबल, सरतरा, कालंद्री और तंवरी गांवों में चलाया गया था, जहां लोढ़ा ने ग्रामीणों को संबोधित किया। लोढ़ा ने कहा कि मनरेगा तो हमारा कानूनी अधिकार था, लेकिन भाजपा की सरकार गरीबों से ही अधिकार छीनना चाहती हैं। यह बिल मनरेगा की आत्मा को मार रहा है। मनरेगा ने आपको 'काम का कानूनी अधिकार' दिया था। अब यह सरकार इसे 'योजना' बनाकर अपनी मुट्ठी में कैद करना चाहती है। मनरेगा में काम मांगना आपका हक था, लेकिन नए बिल में काम तभी मिलेगा, जब केंद्र सरकार किसी क्षेत्र को 'अधिसूचित' करेगी। यानी, अधिकार अब सरकार की इच्छा पर निर्भर होगा। इस अवसर पर पीसीसी सदस्य किशोर पुरोहित, जिला संगठन सचिव भुराराम मेघवाल, संगठन महासचिव जोगाराम मेघवाल, महिला जिला अध्यक्ष रेणुलता व्यास, मंडल अध्यक्ष कुलदीप रावल, शिवलाल घांची, ब्लॉक संगठन महामंत्री कल्पेश त्रिवेदी, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश मिना, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष चंपालाल तीरगर, एनएसयूआई राष्ट्रीय संयोजक दशरथ नरुका, ब्लॉक उपाध्यक्ष देवेंद्र सेन, वरिष्ठ कांग्रेसी हड़मत सिंग, भगवत सिंह, मोहन सीरवी, जब्बर सिंह, देशाराम मेघवाल, प्रकाश देवासी, हिम्मत मेघवाल, ईश्वर भाई पुरोहित, भीमा राम चौधरी उसे सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
बसंत पंचमी के अवसर पर शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में सरस्वती वंदन, युवा संवाद और मेगा अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जो जयपुर में आयोजित राज्य स्तर के कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़ा हुआ था। इस दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं तथा बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजनाओं के तहत लाभार्थियों के खातों में डीबीटी के माध्यम से राशि हस्तांतरित की गई। इन योजनाओं में हुई करोड़ों की डीबीटी बालिकाओं को साइकिल वितरित कलेक्टर देवेन्द्र कुमार, एडीएम अरविन्द शर्मा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी इन्द्रा गुप्ता एवं अन्य अतिथियों ने बालिकाओं को साइकिल वितरित की गई। इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी उप निदेशक मंजू शर्मा, निदेशालय प्रतिनिधि सौरभ, डीईओ (माध्यमिक) अशोक शर्मा, डीईओ (प्रारंभिक) शिवचरण मीणा, एडीईओ अंजुल गुप्ता सहित कई अन्य मौजूद रहे।
जिला प्रशासन और महिला अधिकारिता विभाग राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिला स्तरीय बालिका सम्मान एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित करेगा। यह कार्यक्रम 24 जनवरी को सुबह 10:30 बजे नगर परिषद के टाउन हॉल में होगा। बालिकाओं को सम्मानित किया जाएगा इस वर्ष कार्यक्रम 'एम्पावर्ड गर्ल्स, एम्पावर्ड फ्यूचर' (Empowered Girls, Empowered Future) थीम पर आधारित है। इसका उद्देश्य उन बालिकाओं को सम्मानित करना है जिन्होंने शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धियां हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएंगे कार्यक्रम के दौरान, बालिकाओं को न केवल उनके लिए संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, बल्कि विषय विशेषज्ञ भविष्य निर्माण, करियर चयन और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए व्यावहारिक और प्रेरणादायक मार्गदर्शन भी प्रदान करेंगे। सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगी बालिकाएं महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक चंद्रवीर सिंह भाटी ने बताया- कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी। ये प्रस्तुतियां मरुधरा की सांस्कृतिक विरासत और बालिका सशक्तिकरण का संदेश जन-जन तक पहुंचाएंगी। उन्होंने जोर दिया कि बालिकाओं का सम्मान एक सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर समाज की आधारशिला है, और ऐसे आयोजन बेटियों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता तथा आगे बढ़ने की प्रेरणा भरते हैं।
मनेंद्रगढ़ में कांग्रेस ने धान खरीदी केंद्र में प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने धान खरीदी प्रभारी को 'चूहा पकड़ने की जाली' भेंट कर प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराया। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रदेश में भाजपा सरकार के कार्यकाल में धान खरीदी केंद्रों पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि 'धान को चूहों से नुकसान' का बहाना बनाकर किसानों की उपज में मनमानी कटौती की जा रही है, जिससे उनके हक पर डाका डाला जा रहा है। पूरे प्रदेश के अलग-अलग धान खरीदी केंद्रों से एक जैसी शिकायतें सामने आना यह दर्शाता है कि यह कोई अलग-थलग घटना नहीं, बल्कि एक सुनियोजित और संगठित घोटाला है, जिसे भाजपा सरकार का संरक्षण प्राप्त है। किसानों के हक पर डाका ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मनेंद्रगढ़ शहर के अध्यक्ष सौरव मिश्रा ने कहा कि किसान दिन-रात मेहनत कर धान उगाते हैं, लेकिन खरीदी केंद्रों में चूहों के नाम पर भ्रष्टाचार करके उनके धान को कम किया जा रहा है। उन्होंने इसे प्रशासनिक लापरवाही नहीं, बल्कि भाजपा सरकार के संरक्षण में चल रहा सीधा भ्रष्टाचार बताया और कहा कि इससे किसानों के अधिकारों का हनन हो रहा है। भुगतान नहीं हुआ तो आंदोलन होगा उग्र नेता प्रतिपक्ष अनिल प्रजापति ने चेतावनी दी कि यदि धान खरीदी में हो रहे भ्रष्टाचार पर तत्काल रोक नहीं लगी और किसानों को उनका पूरा भुगतान नहीं मिला, तो कांग्रेस इस आंदोलन को और अधिक व्यापक और उग्र रूप देगी।
श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने कहा कि महाराणा प्रताप, राणा सांगा जैसे महापुरुषों का कोई अपमान करेगा तो हम चुपचाप नहीं रहेंगे, उसकी जुबान खींच लेंगे। करणी सेना अब राजनीति में आएगी, यह निर्णय हो चुका है। पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने भी पिछले दिनों गोगुंदा में बोले शब्दों को लेकर माफी मांगी और इससे पहले भी मांग चुके हैं। मकराना ने कहा- कोई महाराणा प्रताप, राणा सांगा के खिलाफ कोई बोलेगा तो उसकी जुबान खींचने और लगाम लगाने की औकात करणी सेना रखती है। नेतागिरी करने वाले करते होंगे, हम कोई राजनीतिक दलों के बंधुआ मजदूर नहीं हैं। महिपाल सिंह मकराना शुक्रवार को उदयपुर में देवड़ा नोबल्स सोसाइटी मेवाड़ की ओर से आयोजित डीपीएल-6 क्रिकेट प्रतियोगिता में पहुंचे थे। मकराना ने यह बातें मीडिया से बातचीत में कहीं। महापुरुषों का अपमान बर्दाश्त नहीं श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने कहा कि कोई महापुरुषों को लेकर बदतमीजी करेगा और मान सम्मान में कमी करेगा तो उसको सबक सिखाया जाएगा। मकराना ने कहा कि हमने हरदोई में ऐलान किया था कि राजपूत करणी सेना राजनीति में आएंगी और भागीदारी निभाएंगी। इसकी पूरी योजना हम बैठकर तय करेंगे। उदयपुर में मकराना का भव्य स्वागत मकराना का उदयपुर पहुंचने पर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। राजपूत करणी सेना की टीम ने भुवाणा चौराहा से एकलिंगपुरा तक जगह-जगह स्वागत किया। इससे पहले भुवाणा चौराहा पर संभाग प्रभारी डॉ.परमवीर सिंह दुलावत और जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंह के नेतृत्व में स्वागत किया गया। मकराना को यहां पर मेवाड़ी पगड़ी और माला पहना कर तलवार भेंट की गई। जब वे कानपुर खेड़ा स्थित रॉयल स्टेडियम में पहुंचे तो वहां आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में शिरकत की। दुलावत ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मकराना ने उदयपुर प्रवास के दौरान राजपूत करणी सेना के उदयपुर संभाग उपाध्यक्ष के पद पर उदय सिंह देवड़ा के नाम की घोषणा की। इस दौरान साथ में राष्ट्रीय प्रभारी प्रहलाद सिंह खींची, बंगाल प्रदेश अध्यक्ष केपी सिंह, प्रेम सिंह देवड़ा, प्रवीण सिंह, जसवंत सिंह, महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
जशपुर पुलिस ने इब नदी से मिले अज्ञात शव के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपी की शराब के नशे में विवाद के दौरान हाथापाई हुई थी, जिसमें चोट लगने से 60 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई थी। आरोपी ने मौत के बाद शव को नदी में फेंक दिया था। पुलिस के अनुसार, 20 जनवरी 2026 को ग्राम सरडीह के पास इब नदी में एक बुजुर्ग का शव मिला था, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान रामचंद्र राम (60 वर्ष), निवासी ग्राम सरडीह, चौकी सोनक्यारी, थाना सन्ना, जिला जशपुर के रूप में हुई। मृतक की पत्नी गंजो बाई (58 वर्ष) की सूचना पर पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की थी। शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने मौत का कारण हत्या बताया। इसके बाद सोनक्यारी चौकी में अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। ट्रैक्टर ड्राइवर ने पुलिस ने दी जानकारी चूंकि आरोपी अज्ञात था, पुलिस ने मृतक रामचंद्र के परिजनों, दोस्तों, ग्रामीणों और सहकर्मियों से गहन पूछताछ की। इसी दौरान इब नदी के पास स्थित पत्थर खदान में काम करने वाले एक ट्रैक्टर ड्राइवर ने महत्वपूर्ण जानकारी दी। उसने बताया कि 19 जनवरी 2026 की शाम वह, मृतक रामचंद्र राम और आरोपी सुबोध बेक (28 वर्ष) तीनों नदी के पास एक साथ शराब पी रहे थे। ट्रैक्टर चालक किसी आवश्यक कार्य से वहां से चला गया, जबकि रामचंद्र और सुबोध बेक वहीं रह गए। इस बयान के आधार पर पुलिस ने रामचंद्र को अंतिम बार आरोपी के साथ देखे जाने की कड़ी को जोड़ा। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी सुबोध बेक को ग्राम सरडीह से हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूला पुलिस पूछताछ में शुरुआत में आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती और वैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। शराब के नशे में विवाद के दौरान हाथापाई, मौत आरोपी ने बताया कि घटना वाले दिन वह शराब के नशे में था। मामूली विवाद के दौरान उसकी मृतक से कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर दोनों में हाथापाई हुई, जिसमें मृतक को गंभीर चोटें आईं और उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पर्याप्त सबूत मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। इस मामले में एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि सोनक्यारी क्षेत्र में नदी से मिले शव के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने तेजी से जांच की और हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया गया है।
देवघर में युवक का तालाब में मिला शव:रात से था लापता, परिजनों ने रात भर की थी तलाश; नशे की लत बनी वजह
देवघर जिले के रिखिया थाना क्षेत्र स्थित पुनसिया तालाब से एक 30 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान बलसारा गांव निवासी सत्यम राम के रूप में हुई है। शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि सत्यम राम नशे का आदी था। शनिवार देर रात करीब दो बजे वह बाथरूम जाने की बात कहकर घर से निकला था। घर के पास ही पुनसिया तालाब की ओर जाने के बाद वह वापस नहीं लौटा। परिजनों ने रात भर उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। रविवार सुबह ग्रामीणों ने तालाब में युवक का शव तैरता हुआ देखा, जिसके बाद रिखिया थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवाकर घटनास्थल की जांच की और परिजनों से पूछताछ की। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल देवघर भेज दिया गया। पुलिस ने मामले में आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। सदर इंस्पेक्टर ने मीडिया को बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला दुर्घटना का प्रतीत होता है। रिखिया थाना के इंस्पेक्टर कृष्णानंद सिंह ने जानकारी दी कि मृतक नशे का आदी था। उन्होंने यह भी बताया कि यह इलाका नशे से प्रभावित क्षेत्र है और पुलिस लगातार इस पर नजर रख रही है। नशे के कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और कई आरोपियों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भेजा गया है।
लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस ने गैंगस्टरों और उनके नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शहर और आसपास के इलाकों में चिह्नित ठिकानों पर व्यापक छापेमारी की। यह अभियान पुलिस की विशेष मुहिम “गैंगस्टरों पर वार” के तहत चलाया गया, जिसका उद्देश्य अपराधियों की आवाजाही पर लगाम लगाना और किसी भी आपराधिक साजिश को समय रहते नाकाम करना है। पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने बताया कि उन संवेदनशील हॉट स्पॉट्स की सघन जांच की गई, जिनका इस्तेमाल अपराधी वारदात के बाद छिपने या अवैध गतिविधियों की योजना बनाने के लिए करते हैं। कार्रवाई को प्रभावी बनाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी खुद मैदान में मौजूद रहे और अलग-अलग इलाकों में चल रही छापेमारी की निगरानी की। 600 से ज्यादा लोगों की जांच, 8 FIR दर्ज अभियान के तहत पुलिस टीमों ने किराएदारों का सत्यापन किया, पहचान पत्रों की जांच की और संबंधित थानों के जरिए उनके आपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल की। इस दौरान आम लोगों से भी अपील की गई कि वे किसी भी परिस्थिति में अपराधियों को पनाह या मदद न दें। पुलिस की 50 टीमों ने दी दबिश पुलिस के मुताबिक, इस ऑपरेशन में 50 पुलिस टीमें तैनात की गईं, जिनमें 400 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल थे। करीब 50 हॉट स्पॉट्स पर एक साथ कार्रवाई की गई। इस दौरान 600 से ज्यादा व्यक्तियों की जांच की गई, जबकि 8 एफआईआर दर्ज कर कई गिरफ्तारियां भी की गईं। अपराधियों को पनाह देने वालों पर भी सख्त कार्रवाईपुलिस कमिश्नर ने साफ शब्दों में कहा कि संगठित अपराध के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और डीजीपी पंजाब गौरव यादव के सुरक्षित और अपराध-मुक्त पंजाब बनाने के तहत की जा रही है। “अपराधियों को पनाह या सहायता देने की कोई भी व्यक्ति कोशिश करता है वह बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।
भिंड में प्रस्तावित यूसीसी (यूनिफॉर्म सिविल कोड) बिल को लेकर सवर्ण समाज में नाराजगी बढ़ता जा रहा है। इसी के विरोध में शुक्रवार दोपहर करणी सेना ने भिंड कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और प्रधानमंत्री की सोच का प्रतीक बताते हुए पुतला दहन किया। इस दौरान करणी सेना के नेताओं ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर तीखे हमले किए। बड़ी संख्या में जुटे कार्यकर्ता, सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुक्रवार दोपहर भिंड कलेक्ट्रेट परिसर में करणी सेना के बैनर तले बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकत्रित हुए। संगठन द्वारा केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे यूसीसी बिल को “काला कानून” करार देते हुए इसका पुरजोर विरोध किया गया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और प्रधानमंत्री की सोच का पुतला दहन किया। करणी सेना के जिला अध्यक्ष संतोष भदौरिया ने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार जिस यूसीसी बिल को लागू करने जा रही है, वह सर्व समाज के हित में नहीं है और विशेष रूप से सवर्ण समाज के अधिकारों पर कुठाराघात करता है। उन्होंने कहा कि यह कानून देश की सामाजिक संरचना को नुकसान पहुंचाने वाला है। बीजेपी पर साधा निशाना, चुनाव में विरोध की चेतावनी भदौरिया ने बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जो सरकार इस तरह के काले कानून ला रही है, उसके प्रतिनिधियों को जनता सबक सिखाएगी। उन्होंने खुले शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि जब चुनाव के समय बीजेपी के नेता और प्रत्याशी वोट मांगने जनता के बीच आएंगे, तो करणी सेना उनके विरोध में उतरेगी और उन्हें क्षेत्र में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जाएगा। करणी सेना अध्यक्ष ने कहा कि संगठन देश में किसी भी ऐसे कानून का विरोध करता है, जो समाज को तोड़ने का काम करे। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी के जो जनप्रतिनिधि अभी इस बिल का विरोध नहीं कर रहे हैं, उन्हें भी जनता पहचान चुकी है। चुनाव के समय ऐसे सभी नेताओं को जवाब दिया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान करणी सेना के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कलेक्ट्रेट परिसर में कुछ समय के लिए माहौल तनावपूर्ण रहा, हालांकि पुलिस बल की मौजूदगी के चलते स्थिति नियंत्रण में रही। प्रदर्शन शांतिपूर्वक समाप्त होने के बाद ज्ञापन सौंपकर कार्यकर्ता वापस लौट गए।
इंदौर के भंवरकुआ इलाके में आईटी पार्क के पास एक कार में शुक्रवार शाम करीब 4 बजे आग गई। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की दमकलें पहुंचीं। चार हजार लीटर पानी डालने के बाद आग पर पूरी तरह से काबू कर लिया। फायर ब्रिगेड के एसआई संतोष कुमार दुबे ने बताया कि घटना इम्पीट्स कंपनी की बिल्डिंग के सामने की है। यहां पर एक कार में अचानक धुआं निकला। इसके कुछ देर बाद उसने आग पकड़ ली और लपटें उठने लगी। आग लगने के बाद 3 से 4 धमाके भी हुए। सूचना के बाद दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। कार में तीन बच्चों सहित पांच लोग सवार थे। बोनट से जब धुआं निकला तो सभी तुरंत बाहर निकल आए। यहां आग लगने के दौरान एक तरफ का ट्रैफिक रोक दिया था।
नूंह जिले में एक मोबाइल दुकान पर तोड़फोड़ और मारपीट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान साहीद उर्फ अल्ली और फैसल के रूप में हुई है, जो बूबलहेडी गांव, थाना पिनंगवा के रहने वाले हैं। बता दे कि यह घटना गुरुवार, 21 जनवरी की शाम सात बजे ढाना मोड़ स्थित एक मोबाइल दुकान पर हुई थी। शिकायतकर्ता सद्दाम हुसैन ने पुलिस को बताया कि फेसबुक पर एक टिप्पणी को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद आरोपी लाठियां और डंडे लेकर दुकान में घुस आए। दुकान में घुसकर की मारपीट आरोपियों ने दुकान में तोड़फोड़ की, सद्दाम हुसैन के साथ मारपीट की और दुकान के सामने खड़ी कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।पुलिस जांच में मारपीट, तोड़फोड़ और वाहन को क्षति पहुंचाने की पुष्टि हुई है। पिनंगवा थाना पुलिस ने 22 जनवरी को भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। कोर्ट ने रिमांड पर भेजा जांच के दौरान एक पीड़ित के सिर, चेहरे और नाक पर मामूली चोटें पाई गईं। पुलिस ने शुक्रवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई दो लाठियां बरामद कीं।गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
सशस्त्र सीमा बल (SSB) के अलवर स्थित प्रशिक्षण केंद्र में शुक्रवार को आयोजित दीक्षांत परेड में देशसेवा के लिए तैयार हुए नव आरक्षियों ने अनुशासन, शौर्य और युद्ध कौशल का भव्य प्रदर्शन किया। परेड ग्राउंड पर कदमताल की गूंज, बैंड की मधुर धुन और साहसिक अभ्यासों ने पूरे वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। इस अवसर पर 10वें और 11वें बैच (बीआरटीसी) के जवानों ने कठोर प्रशिक्षण की झलक पेश करते हुए राष्ट्र सेवा के संकल्प के साथ बल की मुख्यधारा में कदम रखा। दीक्षांत परेड के मुख्य अतिथि सशस्त्र सीमा बल के महानिरीक्षक पारुल कुश जैन रहे। परेड का आयोजन उप महानिरीक्षक संजीव यादव के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम के दौरान भव्य बैंड प्रदर्शन, योग प्रदर्शन, टैटू ड्रिल और सैन्य कौशल से जुड़े अभ्यासों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नव आरक्षियों ने शारीरिक दक्षता, मानसिक संतुलन, अनुशासन और युद्ध कौशल का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। नव आरक्षी शिवानी भट्ट ने संभाली दीक्षांत परेड की कमान दीक्षांत परेड की कमान नव आरक्षी शिवानी भट्ट ने संभाली। परेड में कुल 365 आरक्षियों ने हिस्सा लिया,जिनमें 34 महिला नव आरक्षी शामिल रहीं। परेड के बाद राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (RRU), गांधीनगर की ओर से नव आरक्षियों को प्रशिक्षण पूर्णता प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। यह प्रमाण-पत्र उनके प्रशिक्षण को शैक्षणिक मान्यता और संस्थागत मानक प्रदान करता है। नव आरक्षियों के कठोर, अनुशासित और चुनौतीपूर्ण प्रशिक्षण की सफल पूर्णता का प्रतीक यह दीक्षांत परेड नव आरक्षियों के कठोर, अनुशासित और चुनौतीपूर्ण प्रशिक्षण की सफल पूर्णता का प्रतीक रही। इसके साथ ही वे सशस्त्र सीमा बल की गौरवशाली परंपराओं, मूल्यों और राष्ट्र सुरक्षा के दायित्वों के निर्वहन हेतु औपचारिक रूप से बल का अभिन्न अंग बने। कार्यक्रम में संजय कुमार कोठारी उप महानिरीक्षक आईटीबीपी रामगढ़, लेफ्टिनेंट कर्नल गुरप्रीत कौर गिल (आर्मी कैंप इटाराना), जब्बार आईएएस वरिष्ठ अधीक्षक डाकघर अलवर, डॉ. देबाशीष त्रिपाठी कमांडेंट (वेटनरी) डीटीबीसी डेरा, एस.के. शर्मा सहायक कमांडेंट सीआईएसएफ बहरोड़, वर्षा राठौड़ (राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय गांधीनगर), शिवानी यादव (लघु उद्योग भारती अलवर) तथा सुधीर माथुर (अरनिमा सोशल वेलफेयर फाउंडेशन) सहित कई अधिकारी, अतिथि और प्रशिक्षक मौजूद रहे।
28 लाख की ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:घर पर दबिश देकर पकड़ा, 142 ग्राम MDMA बमराद
नागौर कोतवाली पुलिस ने दबिश देकर 28 लाख रुपए की MDMA ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। चार गाड़ियों से पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर तस्कर को घर से ही दबोच लिया। तलाशी में 142 ग्राम एमडीएम बरामद की गई। पुलिस की घेराबंदी और आरोपी की गिरफ्तारी नशे के काले कारोबार पर लगाम लगाने के लिए कोतवाली पुलिस ने पुख्ता सूचना के आधार पर तस्कर आशीष गहलोत के घर पर दबिश दी। पुलिस दल चार गाड़ियों के साथ आरोपी के घर पहुंचा और घेराबंदी कर उसे मौके से ही दबोच लिया। नागौर सीओ जतिन जैन ने बताया कि तलाशी के दौरान पुलिस को आरोपी के पास से 142 ग्राम एमडीएम बरामद हुई। बरामद किए गए इस नशीले पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 28 लाख रुपए बताई जा रही है। युवाओं को नशे के दलदल में धकेल रहा था तस्कर सीओ जतिन जैन ने मीडिया को बताया- गिरफ्तार आरोपी आशीष गहलोत लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क से जुड़ा हुआ था। नागौर शहर और आसपास के इलाकों में सक्रिय था और विशेष रूप से युवा पीढ़ी को अपना निशाना बना रहा था। आरोपी द्वारा शहर के युवाओं को घातक एमडीएमए ड्रग्स की लत लगाई जा रही थी, जो समाज के लिए एक गंभीर खतरा बना हुआ था। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि इस तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य बड़े नामों का खुलासा किया जा सके।
मऊगंज जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री सामूहिक कन्यादान योजना के तहत पीएमश्री शासकीय केदारनाथ कॉलेज परिसर में 199 जोड़ों का सामूहिक विवाह और निकाह संपन्न हुआ। पूरे आयोजन के दौरान उत्सव का माहौल रहा, हालांकि कार्यक्रम में बड़े नेताओं की गैरमौजूदगी चर्चा का विषय बनी रही। वैदिक मंत्रों और रीति-रिवाजों के साथ लिए सात फेरे कॉलेज परिसर को शादी के मंडप की तरह बेहद खूबसूरती से सजाया गया था। यहां हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार पंडितों ने मंत्रोच्चार के साथ फेरे करवाए, वहीं मुस्लिम जोड़ों का निकाह भी उनकी परंपरा के अनुसार पढ़ाया गया। नवविवाहित जोड़ों ने एक-दूसरे का जीवनभर साथ निभाने का संकल्प लिया। प्रशासन की देखरेख में हुए इस कार्यक्रम में वर-वधू पक्ष के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। भाजपा जिला अध्यक्ष बोले- जरूरतमंद लाेगों के लिए मददगार याेजना इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने कहा कि यह योजना उन परिवारों के लिए बहुत मददगार है जो अपनी बेटियों की शादी का खर्च उठाने में असमर्थ होते हैं। इससे समाज के गरीब और जरूरतमंद परिवारों पर आर्थिक बोझ कम होता है और बेटियों की विदाई पूरे सम्मान के साथ होती है। जनप्रतिनिधी अनुपस्थिति रहे इस जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए सांसद जनार्दन मिश्रा और स्थानीय विधायकों को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया था। लेकिन, कार्यक्रम के दौरान किसी भी बड़े जनप्रतिनिधि के न पहुंचने पर लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं होती रहीं। नेताओं की गैरमौजूदगी के बावजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने जिम्मेदारी संभाली और कार्यक्रम को बेहतर ढंग से पूरा कराया। अधिकारियों ने नए जोड़ों को दिया आशीर्वाद मंच पर कलेक्टर संजय कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी और भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने सभी नए जोड़ों को उनके सुखद भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। शासन की योजना के अनुसार, शादी के बाद पात्र जोड़ों को आर्थिक सहायता राशि के चेक भी सौंपे गए।
बसंत पंचमी और नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर शुक्रवार को स्थानीय किशनलाल जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में निःशुल्क साइकिल वितरण समारोह आयोजित किया गया। डीग-कुम्हेर विधायक डॉ. शैलेश सिंह मुख्य अतिथि रहे, जिन्होंने छात्राओं को साइकिलें वितरित कीं। विधायक डॉ. शैलेश सिंह ने कहा कि यह साइकिल वितरण योजना छात्राओं को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि अक्सर घर से स्कूल की अधिक दूरी के कारण बेटियों को पढ़ाई छोड़नी पड़ती थी। अब इन साइकिलों से उनका आवागमन सुचारु होगा और शिक्षा में दूरी बाधा नहीं बनेगी। विधायक ने भारतीय सेना की महिला अधिकारियों के शौर्य का उदाहरण देते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सेना की दो महिला अधिकारियों ने इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देकर देश की बेटियों के सम्मान की रक्षा की, जो नारी शक्ति के साहस का प्रमाण है। केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने माताओं-बहनों की समस्याओं को समझा है। उन्होंने उज्ज्वला योजना और शौचालय निर्माण जैसी योजनाओं का उल्लेख किया, जिनसे महिलाओं को सम्मान मिला है। जहां एक ओर 'स्वच्छ भारत' के तहत शौचालय बनवाकर महिलाओं को सम्मान दिया, वहीं 'उज्ज्वला योजना' के जरिए गरीब माताओं को धुएं से मुक्ति दिलाकर गैस चूल्हा उपलब्ध कराया, जिससे उनका जीवन आसान हुआ है। सीएम भजनलाल शर्मा का आभार और क्षेत्र का विकास डॉ. सिंह ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी पहल से आज पूरे राजस्थान में बेटियों को साइकिलें मिल रही हैं। उन्होंने डीग बायपास, जिला अस्पताल और कुम्हेर उप-जिला अस्पताल जैसे विकास कार्यों का उल्लेख किया और जानकारी दी कि 28 जनवरी से शुरू हो रहे विधानसभा बजट सत्र में क्षेत्र के लिए और भी बड़ी सौगातें मिलने की उम्मीद है। भ्रष्टाचार मुक्त भारत पूर्ववर्ती सरकार पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि 2014 से पहले देश भ्रष्टाचार और कॉमनवेल्थ जैसे घोटालों की गिरफ्त में था, लेकिन 2014 के बाद प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश ने एक नई दिशा पकड़ी है और विश्व पटल पर भारत का मान बढ़ा है। उन्होंने छात्राओं से कहा कि आपने एक 'स्वर्णिम युग' में जन्म लिया है, जहां आपके आगे बढ़ने के लिए अनंत अवसर मौजूद हैं। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षक, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।
श्योपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस की कार्यशैली को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। पटवारी कॉलोनी के रहने वाले निशान सिंह के घर हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस पर चोर को छोड़ने और फरियादी के साथ बदतमीजी करने के आरोप लगे हैं। निशान सिंह ने अब एसपी और आईजी से गुहार लगाकर न्याय की मांग की है। निशान सिंह 31 दिसंबर को परिवार के साथ डबरा गए हुए थे। इसी दौरान चोर ने उनके सूने घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर और 80 हजार रुपए नकद पार कर दिए। चोरी की यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी। निशान सिंह और उनके पड़ोसियों ने फुटेज के आधार पर चोर को पहचान लिया और पुलिस को उसके घर तक ले गए। आरोप है कि पुलिस चोर के घर तो पहुंची और उसका वीडियो भी बनाया, लेकिन उसे गिरफ्तार करने के बजाय मौके पर ही छोड़ दिया। पुलिसकर्मियों पर मिलीभगत और गाली-गलौज का आरोप पीड़ित निशान सिंह ने आरक्षक दिलीप शर्मा और अजरुद्दीन खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि जब भी वे चोरी की जांच की जानकारी लेने के लिए इन पुलिसकर्मियों को फोन करते हैं, तो वे गाली-गलौज करते हैं। निशान सिंह का यह भी दावा है कि पुलिस ने उन्हें शिकायत न करने की धमकी दी और कहा कि अगर शिकायत की तो कार्रवाई नहीं होगी। परेशान होकर अब पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर दोनों पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई और चोरी का माल बरामद करने की मांग की है। पुलिस का पक्ष: वेशभूषा नहीं मिल रही थी इस मामले में आरक्षक अजरुद्दीन और दिलीप शर्मा का कहना है कि वे सीसीटीवी के आधार पर तलाश करने गए थे, लेकिन मौके पर मिले शख्स की वेशभूषा फुटेज से मेल नहीं खा रही थी, इसलिए उसे चोर नहीं माना। पुलिस का कहना है कि तीन-चार दिन बाद जब वे उसे दोबारा बुलाने गए तो उसकी मां ने बताया कि वह काम पर गया है। तब से उसका मोबाइल बंद है और वह लापता है। फिलहाल पुलिस का दावा है कि मामले की जांच जारी है।
मेरठ में भाजपा व्यापारी नेता के बिगड़े बोल:कहा- मैं मुस्लिमों को अपना व्यापारी नहीं मानता
मेरठ में भारतीय जनता पार्टी के व्यापारी नेता विनीत शारदा ने विवादित बयान दिया है। कहा कि मैं किसी मुसलमान को अपना व्यापारी नहीं मानता। उन्होंने याकूब कुरैशी सहित अन्य मुसलमान नेताओं के नाम लेते हुए मुस्लिमों को टार्गेट किया।विनीत शारदा भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हैं। शुक्रवार को वो मेरठ के किशनपुरा में व्यापारियों के धरना प्रदर्शन में भाग लेने पहुंचे थे। वहीं उन्होंने मुसलमानों को लेकर विवादित बयान दिया है।मुल्ला, मुसलमान की ताकत नहीं आंख उठाकर देंखे बीजेपी नेता ने कहा कि आज किसी मुल्ला, मुसलमान की हिम्मत है कि यूपी में मुख्तार हो, याकूब हो या तो यमराज के पास पहुंचा दिया गया है। मेरठ में आज कोई याकूब कुरैशी आपकी बहन बेटियों के ऊपर नजर मार सकता है। ये मोदी और योगी आदित्यनाथ की ताकत है जो हमारे सनातन धर्म, हिंदुओं और मेरे व्यापारियों पर आंख उठाकर देख ले। दुकान का सामान दुकान के अंदर रखें विनीत शारदा ने व्यापारियों से कहा कि दिक्कत आती है,दिक्कत का सामना करते हैं। इस दिक्कत में हम आपके साथ, सामने खड़े हैं। केवल वादा ही नहीं करते हैं। कहा कि वादे तो झूठे हो जाते हैं। व्यापारियों को एक भी वादा करना होगा, अपना व्यापार, खोखे दुकान के अंदर करने होंगे। आधी दुकान बाहर, आधी दुकान अंदर कर दें इसे खत्म करना होगा। इसे आपको करना होगा। कहा कि आपका अपना व्यापार है इसलिए आप ऐसा नहीं करोगे, लेकिन आपको करना चाहिए। व्यापारी खुद अतिक्रमण हटाएं तभी दूसरों को रोक पाएंगे कहा कि मैं हिंदूवादी सनातन सोच का आदमी हूं। यहां मुस्लिम बैठा हो तो मुझे कोई चिंता भी नहीं हैं। न मैं उसको अपना व्यापारी मानता। विनीत शारदा ने कहा कि अगर आप नियमों को नहीं मानोगे तो गोलाबढ़, कैंचियान सहित दूसरे मुस्लिम इलाकों में जहां बाजार चलता है, जहां मुसलमानों ने अतिक्रमण कर रखा है वहां जब अतिक्रमण हटता है तो आप उनको कैसे रोक लोगे। पहले खुद को रोकना पड़ता है फिर दूसरों को रोक पाओगे। किसी माई के लाल में टेढ़ा देखने की हिम्मत नहींभाजपा नेता का लगभग डेढ़ मिनट का ये वीडियो है। जिसमें उन्होंने मुस्लिमों को लेकर विवादित टिप्पणी की है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।आज अपराधी या तो जेल में है या यमराज के पास है। कहा कि अपराधी को यमराज के पास पहुंचाने का काम किया है तो वो इसी मोदी और योगी की सरकार ने किया है। आज मेरे व्यापारी की तरफ कोई अपराधी टेढ़ी आंख उठाकर नहीं देख सकता है। कहा ये ताकत मेरे भाइयों आपकी है, ये ताकत मोदी और योगी की है। आज किसी माई के लाल में ये हिम्मत नहीं है कि वो सनातन धर्म, हिंदू धर्म या व्यापारी को टेढ़ी आंख से देख भी ले।
MP दिनभर में आज दिनभर की 10 चुनिंदा बड़ी खबरों को VIDEO में देखने के लिए ऊपर क्लिक करें। दिनभर की 10 बड़ी खबरों को विस्तार से यहां पढ़ भी सकते हैं। तो आइए जानते है, एमपी में आज, क्या रहा खास... 1. उज्जैन के तराना में तनाव, एक बस फूंकी, 13 में तोड़फोड़ की, 15 गिरफ्तार उज्जैन के तराना कस्बे में गुरुवार रात शुरू हुआ विवाद शुक्रवार को हिंसा में बदल गया। एक दुकान में आगजनी और बस फूंकने के बाद पथराव हुआ, जिसमें एक युवक घायल हो गया। 13 बसों में तोड़फोड़ हुई। पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया। बाजार बंद रहा और भारी पुलिस बल तैनात है। पढ़ें पूरी खबर 2. हवन चलता रहा…‘वॉलेंटियर जैकेट’ में ले जाकर पढ़वाई नमाज: भोजशाला में नमाज-पूजन साथ-साथधार स्थित विवादित धार्मिक स्थल भोजशाला में बसंत पंचमी पर शुक्रवार को पूजा और नमाज के लिए विशेष व्यवस्था की गई। सूर्योदय के साथ सरस्वती पूजा शुरू हुई। नमाज को लेकर प्रशासन और स्थानीय लोगों के दावे अलग-अलग रहे। नमाज पढ़ने और रोके जाने को लेकर विवाद व वीडियो सामने आए। पढ़ें पूरी खबर 3. पन्ना में तेंदुए ने बच्चे का सिर धड़ से अलग किया, शव पेड़ पर खींचकर ले गया पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर जोन में गुरुवार रात तेंदुए ने 10 वर्षीय शिब्बू आदिवासी पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। तेंदुआ बच्चे को घसीटकर पेड़ पर ले गया। शव क्षत-विक्षत मिला। घटना से जारधोबा गांव में दहशत है। ग्रामीणों ने वन विभाग की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। पढ़ें पूरी खबर 4. सीधी में बस ड्राइवर, कंडक्टर और यात्रियों से मारपीटसीधी जिले के अकोरी गांव में गुरुवार दोपहर सीधी-रीवा जा रही बस से टक्कर के बाद विवाद हो गया। ड्राइवर, कंडक्टर और यात्रियों के साथ मारपीट की गई, महिलाओं से भी झूमा झटकी हुई। घटना करीब 3 बजे हुई, जिसका वीडियो देर शाम सामने आया। पढ़ें पूरी खबर 5. MP के 8 जिलों में बारिश का अलर्ट, ग्वालियर, चंबल-सागर संभाग में मावठा गिरेगा मध्यप्रदेश के 8 जिलों में अगले 24 घंटे में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में असर ज्यादा रहेगा। भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभाग में बादल छाए रहेंगे। पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम बदला है। जनवरी में मावठा गिरने के आसार हैं। पढ़ें पूरी खबर 6. कोचिंग जाते समय चौथी की छात्रा पर कुत्तों का हमलाखरगोन में कोचिंग जा रही 10 वर्षीय छात्रा पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। एक कुत्ते ने टांग में काटा, जिससे वह गिर पड़ी। घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। बाइक सवार की मदद से बच्ची की जान बची। यह घटना बृज विहार टाउनशिप में हुई। पढ़ें पूरी खबर 7. दीक्षांत समारोह में राज्यपाल के मंच पर उड़ती रहीं मधुमक्खियांछतरपुर के महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल की सुरक्षा में चूक सामने आई। मंच पर संबोधन के दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने उन्हें परेशान किया। सुरक्षाकर्मी कागजों से मधुमक्खियां उड़ाते दिखे। कुलगुरु ने इसे प्रकृति का साथ बताया। पढ़ें पूरी खबर पॉजिटिव खबर8. दिव्यांग दोस्त को शिवराज ने भेंट की मोटराइज्ड ट्राइसिकल केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा के दिव्यांग ठेलेवाले पन्नालाल को मोटराइज्ड ट्राइसिकल भेंट की। 18 जनवरी को विदिशा दौरे में शिवराज ने उनसे खजूर खरीदे थे और सहायता का वादा किया था। शिवराज ने कहा कि जरूरतमंद दिव्यांगों की मदद करना हमारा दायित्व है। पढ़ें पूरी खबर खबर जरा हटके 9. दो लाख रुपए लेकर की शादी, कुछ घंटों में साथियों संग एक्टिवा से भागी दुल्हनग्वालियर में मानसिक रूप से कमजोर युवक से दो लाख रुपए लेकर शादी कराने के बाद दुल्हन अपने साथियों संग फरार हो गई। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। पीड़ित पिता की शिकायत पर दुल्हन सहित चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पढ़ें पूरी खबर कल का बिग इवेंट 10. इंदौर में पहली बार CAHO डायग्नोस्टिकॉन-2026 कल सेकल से इंदौर में पहली बार काहो डायग्नोस्टिकॉन–2026 का आयोजन किया जाएगा। यह कॉन्फ्रेंस देश में डायग्नोस्टिक्स की गुणवत्ता, सुरक्षा और नई तकनीकों को सशक्त बनाने पर केंद्रित रहेगी।
मुरादाबाद में पुलिस ने 5 मुस्लिम छात्राओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 12वीं में पढ़ने वाली इन पांचों मुस्लिम छात्राओं पर आरोप है कि उन्होंने अपनी हिंदू सहेली को बुर्का पहनने के लिए मजबूर किया। मुकदमे में नामजद मुस्लिम छात्राओं पर आरोप है कि उन्होंने नाबालिग हिंदू सहेली को हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम कबूल करने के लिए प्रेरित किया। उससे कहा कि, इस्लाम कबूल कर लो, इसके बाद तुम्हारी किस्मत बदल जाएगी। पीड़िता के भाई ने इस घटना की जड़ें लव जिहाद से जुड़े किसी इस्लामिक संगठन से जुड़े होने की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस से शिकायत की थी। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। मामला मुरादाबाद जिले के बिलारी कस्बे का है। यहां कस्बे के एक मोहल्ले में रहने वाली हिंदू नाबालिग लड़की कस्बे में ही एक इंटर कॉलेज में 12वीं की छात्रा है। कॉलेज में उसके साथ कई मुस्लिम छात्राएं भी पढ़ती हैं, जो उसे लगातार बुर्का पहनने और इस्लाम धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करती थीं।बुर्का पहन लो, तुम बहुत खूबसूरत लगोगी हिंदू छात्रा को बुर्का पहलाए जाने का
सिंगरौली जिले के बैढ़न कोतवाली इलाके में शुक्रवार की दोपहर एक स्कूली छात्र की सरेराह पिटाई का मामला सामने आया है। यह घटना कॉन्वेंट चौराहे की है, जहां करीब 6 युवकों ने मिलकर एक छात्र को घेर लिया और उसे बेरहमी से पीटा। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, पीड़ित छात्र सरस्वती स्कूल का विद्यार्थी है। वह स्कूल में आयोजित सरस्वती पूजा के कार्यक्रम से लौट रहा था, तभी करीब 3 बजे बाइक सवार कुछ युवकों ने उसे रोक लिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्र खुद को बचाने के लिए चिल्ला रहा है, लेकिन हमलावर उसे लगातार पीट रहे हैं। जब आसपास के लोग उसे बचाने के लिए दौड़े, तो सभी आरोपी अपनी बाइकों पर सवार होकर वहां से भाग निकले। पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल स्थानीय शशिकांत कुशवाहा ने बताया कि शहर के इतने व्यस्त चौराहे पर दिनदहाड़े हुई इस मारपीट ने बैढ़न पुलिस की गश्त पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बीच सड़क पर ऐसी गुंडागर्दी दिखाती है कि बदमाशों के मन में पुलिस का कोई डर नहीं रह गया है। मारपीट की असली वजह क्या थी, इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है। बताया गया कि गुरुवार रात में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम था, वहां पर फोटो खींचने को लेकर और एक-दूसरे को देखकर हंसने पर आरोपी लड़के नाराज थे। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस नगर पुलिस अधीक्षक पीएस परस्ते ने बताया कि छात्र की शिकायत पर आनंद राज शाह और अन्य पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब वीडियो के आधार पर हमलावरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सवाई माधोपुर में रोस्टेड चनों में कपड़े रंगने में उपयोग आने वाली डाई अखाद्य व कैंसरकारी ‘औरमाइन-ओ’ यलो डाई की पुष्टि हुई है। जांच रिपोर्ट मिलते ही हेल्थ डिपार्टमेंट ने रोस्टेड चने की बिक्री पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया है। कार्रवाई फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने शुक्रवार को की। जांच में कमल ट्रेडिंग कंपनी और महेश किराना स्टोर से लिया गया रोस्टेड चना सैंपल अनसेफ घोषित किया गया। सैंपल में रोस्टेड चना अनसेफ और बादाम सब-स्टैंडर्ड पाया गया। दिसंबर- जनवरी में लिए थे सैंपल, जांच रिपोर्ट आते ही कार्रवाईCMHO अनिल कुमार जैमिनी ने बताया- आहार–मिलावट पर वार अभियान के तहत दिसंबर- जनवरी महीने में विशेष अभियान चलाकर विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों से नमूने लेकर केंद्रीय जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला, जयपुर भिजवाए गए थे। प्राप्त रिपोर्ट में कमल ट्रेडिंग कंपनी से लिए गए दो नमूनों में रोस्टेड चना अनसेफ और बादाम सब-स्टैंडर्ड प्रकृति का पाया गया। जबकि महेश किराना स्टोर से लिया गया रोस्टेड चने का नमूना भी अनसेफ घोषित किया गया। इसी कड़ी में शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी वेद प्रकाश पूर्विया एवं नितेश गौतम के नेतृत्व में कई रेस्टोरेंट व बेकरी पर निरीक्षण किया गया। रणथम्भौर रोड स्थित बेन पिज्जा रेस्टोरेंट में किचन गंदा मिला, जहां सड़ी-गली सब्जियां, एक्सपायरी सामग्री मिली। उन्हें मौके पर ही नष्ट कराया गया। सुधार के लिए इम्प्रूवमेंट नोटिस जारी करते हुए लूज पनीर और रंग की आशंका वाली ग्रेवी के नमूने लिए गए। पूर्व में भी निरीक्षण के बावजूद सुधार न होने पर अंतिम अवसर देते हुए चेतावनी दी गई कि अगली बार कमी पाए जाने पर लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। रेस्टोरेंट के किचन में मिली गंदगीइसके बाद टीम कुंडेरा बस स्टैंड स्थित हनुमंता रेस्टोरेंट पहुंची, जहां किचन में गंदगी और रॉ मटेरियल खराब स्थिति में मिला। यहां से काजू टुकड़ी का नमूना लिया गया। रणथंभौर रोड स्थित श्री श्रद्धा बेकरी से रेड वेल्वेट केक एवं कॉन्टिनेंटल सॉस के नमूने एनफोर्समेंट के लिए लिए गए। वहीं संपर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायत पर रणथंभौर चौपटी से मैंगो शेक और यूज्ड रिफाइंड सोयाबीन तेल के नमूने इकट्ठे किए गए। सभी नमूनों को जांच के लिए जयपुर फूड लैब भेजा गया है। रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी वेद प्रकाश पूर्विया, नितेश गौतम, सहायक मोहित नामा और गार्ड हनुमान बैरवा मौजूद रहे।
गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और प्रिंस खान का गठजोड़ पलामू में NHAI के फोरलेन निर्माण स्थल पर रंगदारी वसूलने के लिए गोलीबारी कराने की फिराक में था। पलामू पुलिस ने इस साजिश को नाकाम करते हुए गिरोह के आठ अपराधियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी रीष्मा रमेशन के अनुसार, सुजीत सिन्हा गिरोह को वर्तमान में मयंक सिंह की तरह छद्म नाम कुबेर से संचालित किया जा रहा है। सुजीत सिन्हा और प्रिंस खान गिरोहों के बीच कुबेर समन्वयक का काम कर रहा है। पकड़े जाने पर प्रिंस खान का नाम लेना थायोजना के तहत गोलीबारी में यदि कामयाब रहते तो सुजीत सिन्हा का नाम होता और पकड़े जाने पर प्रिंस खान का नाम लेना था, ताकि सुजीत सिन्हा का नाम केस में नहीं आए और विदेश में रह रहे प्रिंस खान तक पुलिस पहुंचेगी नहीं। एसपी को गुरुवार को सूचना मिली थी कि चियांकी ओवरब्रिज और सिंगरा स्थित निर्माण कंपनी के कैंप पर गोलीबारी की योजना बनाई जा रही है। इस सूचना पर कार्रवाई के लिए सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया। सभी आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैंछापेमारी के दौरान चियांकी निर्माणाधीन ओवरब्रिज, सिंगरा फोरलेन अमानत नदी के पास और सिंगरा निर्माणाधीन ओवरब्रिज से आठ युवकों को अवैध हथियार, गोलियों के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों में गढ़वा निवासी अमित चौधरी उर्फ रितिक चौधरी (25 ), पलामू का आकाश शुक्ला (25), कौशल पासवान उर्फ सौरभ कुमार (19), नीरज चन्द्रवंशी (20), छोटन पासवान उर्फ एलेक्स पीहु (25), अख्तर अंसारी (19), अविनाश गिरि (25) और बॉबी कुमार राम (19) शमिल हैं। सभी पहले भी जेल जा चुके हैं और जेल में ही इनकी मुलाकात हुई थी। कुबेर के सम्पर्क में गिरफ्तार अमित चौधरी था, जिसे घटना को अंजाम देने के बाद विदेश भाग जाना था। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे कुख्यात अपराधी प्रिंस खान और सुजीत सिन्हा के नाम पर गोलीबारी कर मजदूरों में भय फैलाना चाहते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो देशी पिस्टल, दो देशी कट्टा, चार मैगजीन, 14 जिंदा कारतूस, सात मोबाइल फोन, तीन मोटरसाइकिल और एक धमकी भरा पर्चा बरामद किया है।
दमोह जिले की हटा विधानसभा के गैसाबाद में शुक्रवार को प्रशासन ने जर्जर पुल से छोटे वाहनों का निकलना बंद कर दिया। पिछले सात महीनों से इस पुल से भारी वाहनों की आवाजाही पहले ही बंद थी, लेकिन अब दोपहिया और चारपहिया वाहनों पर भी रोक लगाए जाने से ग्रामीण भड़क उठे। नाराज ग्रामीणों ने पुल पर ही धरना देकर जोरदार नारेबाजी की और प्रशासन से तुरंत रास्ता खोलने की मांग की। 7 महीने से व्यापार ठप, अब आवाजाही भी बंद ग्रामीणों का आरोप है कि गैसाबाद-दमोह-पन्ना मार्ग बंद होने से पिछले सात महीनों से उनका व्यापार चौपट हो चुका है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य रणधीर दाहिया ने बताया कि शुक्रवार को बिना किसी पूर्व सूचना के पुल पर मिट्टी डाल दी गई, जिससे बाइक और कारों का निकलना भी बंद हो गया। इस अचानक हुई कार्रवाई से लोग बीच रास्ते में फंस गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही वैकल्पिक रास्ता नहीं दिया गया, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। नया पुल तैयार, लेकिन सड़क अधूरी ग्रामीणों ने बताया कि जर्जर पुल के बगल में ही एक नया पुल बनकर तैयार खड़ा है, लेकिन पिछले दो साल से प्रशासन इसकी 'एप्रोच रोड' (पहुंच मार्ग) नहीं बना पाया है। दो जिलों की सीमा में फंसे होने के कारण इस पुल का काम अटका हुआ है, जिसका खामियाजा गैसाबाद की जनता भुगत रही है। लोगों का कहना है कि अगर पक्की सड़क बना दी जाती, तो आज उन्हें इस परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता। कलेक्टर ने मांगी माफी, समाधान का दिया भरोसा इस पूरे मामले पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जनता से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि पुल काफी जर्जर और खतरनाक स्थिति में है, इसलिए सुरक्षा को देखते हुए आवागमन रोकना पड़ा। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को प्रशासनिक टीम और सड़क विकास निगम के अधिकारियों ने मौके पर जाकर नए पुल और सड़क का मुआयना किया है। जल्द ही कोई ठोस विकल्प ढूंढ लिया जाएगा ताकि लोगों की परेशानी दूर हो सके।
गिरदावर सर्किल पर ग्राम उत्थान शिविर शुरू:किसानों, पशुपालकों को मिल रहा योजनाओं का सीधा लाभ
सलूंबर में ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट-2026 (ग्राम-2026) के सफल आयोजन और योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गिरदावर सर्किल स्तर पर विशेष ग्राम उत्थान शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों की शुरुआत 23 जनवरी (बसंत पंचमी) को हुई। खेराड, बनोडा, कुण, केजड और टोकर में आयोजित इन शिविरों में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। ये शिविर दो चरणों में 24, 25, 31 जनवरी तथा 1, 5, 6, 7, 8 और 9 फरवरी को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य कृषकों और पशुपालकों को कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन और सहकारिता सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं का सीधा, त्वरित और पारदर्शी लाभ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना है। शिविरों में 'विकसित भारत-रोजगार एवं आजीविका मिशन-ग्रामीण' (वीबी-जी राम जी) गारंटी अधिनियम-2025 के तहत आवश्यक विकास कार्यों के प्रस्ताव भी लिए जाएंगे। कृषि एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा तारबंदी, डिग्गी, पाइपलाइन, फार्म पॉण्ड, फव्वारा एवं ड्रिप सिंचाई, प्लास्टिक मल्च और सौर पंप संयंत्र की स्वीकृतियां जारी की जाएंगी। बैलों से खेती करने पर 30 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि, फसल बीमा और एमएसपी की जानकारी भी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त, आधुनिक कृषि यंत्रों का प्रदर्शन, सॉइल हेल्थ कार्ड का वितरण, सोलर पंप और पॉलीहाउस के आवेदन तैयार करने के साथ-साथ बीज और मिनी किट वितरण का सत्यापन भी किया जाएगा। कृषि विपणन विभाग द्वारा पीएमएफएमई के आवेदन तैयार किए जाएंगे, मुख्यमंत्री कृषक साथी सहायता योजना के आवेदनों का निस्तारण होगा और किसान विश्राम स्थल निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे। सहकारिता विभाग ने 23 जनवरी को मुख्यमंत्री किसान निधि का डीबीटी, किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन, एनसीओएल एवं एनसीईएल सदस्यता, नवीन गोदाम निर्माण, सहकारी बैंक खाते, स्वयं सहायता समूहों के ऋण, 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान योजना और कस्टम हायरिंग सेंटर से संबंधित कार्य किए। पशुपालन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत पंजीकरण, पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण, टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, पशु आहार एवं खनिज मिश्रण का वितरण और गौशाला विकास योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी।

