डिजिटल समाचार स्रोत

हाथरस में कार ने कई लोगों को टक्कर मारी:चालक को आया चक्कर 6 लोगों को टक्कर मारते हुए निकला, दो गंभीर घायल

हाथरस में शनिवार दोपहर आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर रुहेरी के पास एक अनियंत्रित कार ने कई पैदल यात्रियों और बाइकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में छह लोग घायल हो गए, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। मेरठ निवासी कार चालक हरिओम (45 वर्ष) अपनी कार से आगरा जा रहा था। रुहेरी के निकट उसे अचानक चक्कर आ गया, जिससे उसने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और यह दुर्घटना हुई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तुरंत घायलों की मदद की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। घायलों में हाथरस के तबेला गली निवासी किशन कुमार अग्रवाल (65 वर्ष), चिंतागढ़ी थाना कोतवाली चंदपा निवासी अनिल, रुहेरी थाना हाथरस गेट निवासी निर्मला देवी पत्नी करण सिंह, अलीगढ़ के थाना रोरावार अंतर्गत गाना अलेदातपुर नीवरी निवासी बादशाह और उनकी पत्नी अफसाना शामिल हैं। दुर्घटना में कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। किशन कुमार को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर किया गया है। पुलिस ने चालक को लिया हिरासत में इसी बीच, जब कार चालक हरिओम जिला अस्पताल पहुंचा, तो दुर्घटना में घायल हुए लोगों के परिजनों ने उसके साथ मारपीट कर दी। इससे अस्पताल परिसर में हंगामा खड़ा हो गया। पुलिस ने हस्तक्षेप कर स्थिति को संभाला और चालक को हिरासत में ले लिया। दुर्घटना के कारण सड़क पर कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात को सुचारु कराया। पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 2:41 pm

उज्जैन नशामुक्ति केंद्र में भर्ती युवक की मौत:परिजनों ने केंद्र के कर्मचारियों पर लगाया मारपीट का आरोप, पुलिस ने मर्ग कायम कर शुरू की जांच

उज्जैन में मंगलनाथ मार्ग स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती 41 वर्षीय युवक हरीश निर्मल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शुक्रवार रात को परिजनों को उसकी तबीयत खराब होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद उसे आरडी गार्डी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल पहुंचने पर परिजनों ने युवक को मृत पाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्ट मार्टम कराया और जांच शुरू कर दी है। हरीश के शरीर पर चोट के निशान हैं। परिवार ने नशा मुक्ति केंद्र पर हरीश के साथ मारपीट का आरोप लगाया है। पवांसा थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी हरीश निर्मल शराब पीने का आदी था। उसे 6 दिसंबर को नव मानस नशा मुक्ति केंद्र मंगलनाथ मार्ग पर भर्ती कराया गया था। हरीश के मौसेरे भाई नरेंद्र वाडिया ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 12:30 बजे केंद्र से दो लोग उनके घर आए और सूचना दी कि हरीश की तबीयत खराब होने के कारण उसे आरडी गार्डी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवयात्रा से पहले हरीश के शरीर पर दिखे चोट के निशान सूचना मिलने पर परिवार के सदस्य तुरंत अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक हरीश की मौत हो चुकी थी। शनिवार सुबह जब शव को घर लाया गया, तो परिजनों ने उसके शरीर पर चोट के निशान और खून देखा। इस पर संदेह होने पर उन्होंने जीवाजीगंज पुलिस को सूचना दी और नशा मुक्ति केंद्र पर हरीश के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया। परिवार के संदेश पर पुलिस ने पीएम कराया पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर शव का पोस्ट मार्टम कराया है। इस मामले में एडिशनल एसपी आलोक शर्मा ने बताया कि जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में मर्ग कायम किया गया है। उन्होंने कहा कि हरीश निर्मल की अस्पताल में मौत हुई थी और परिवार के संदेह के आधार पर पोस्ट मार्टम कराया गया है। परिजनों द्वारा लगाए गए मारपीट के आरोपों की जांच और पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। हरीश के दो बच्चे हैं परिजनों ने बताया कि मृतक हरीश निर्मल के दो बच्चे हैं, जिनमें एक लड़की और एक लड़का शामिल है। उसके पिता ग्यारसीलाल निर्मल एक रिटायर्ड कंपाउंडर हैं। हरीश स्वयं कंस्ट्रक्शन का कार्य करता था। ये खबर भी पढ़िए... नशामुक्ति केंद्र में बैंककर्मी की हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार ग्वालियर के मिनी गोल्डन संस्कार नशा मुक्ति केंद्र में एक बैंक कर्मचारी की डंडे और बेल्ट से पीट-पीटकर हत्या के मामले में फरार चल रहे केंद्र के संचालक को महाराजपुरा पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस आरोपी से पूछताछ कर रही है। मामले में तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। आरोपियों ने केंद्र से कुछ लड़कों को भगाकर ले जाने की सजा बैंक कर्मचारी को दी थी। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 2:41 pm

गुरसिमरन मंड व वकील काे जान से मारने की धमकी::कोई न तू हत्थे चढ़ जा, तुझे और तेरे वकील को मारेंगे गोली

लुधियाना के गुरसिमरन सिंह मंड खालिस्तान समर्थकों के निशाने पर हैं और उन्हें सरकार ने भारी सुरक्षा प्रदान की है। अब आतंकियों ने उनके साथ उनके वकील गौरव अरोड़ा को भी धमकियां देनी शुरू कर दी। मंड के फोन पर वॉट्सऐप कॉल के जरिए धमकी आई और उसमें उसके वकील को भी जान से मारने की बात कही गई। एडवोकेट गौरव अरोड़ा को पहले भी फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी। तब गौरव अरोड़ा ने इसकी शिकायत पुलिस थाने से लेकर डीजीपी तक की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उस दौरान भी गुरसिमरन सिंह मंड को भी धमकी आई थी। गौरव अरोड़ा ने बताया कि इसकी शिकायत पुलिस को कर दी है। जिन दो ने धमकी दी थी एक हिसार में पकड़ा गया एडवोकेट गौरव अरोड़ा ने बताया कि उन्हें और उनके क्लाइंट गुरसिमरन सिंह मंड को जब पहले धमकी आई थी तो उनके नाम धीरज व हरनेक सिंह यूके था। उन्होंने बताया कि धीरज ने हिसार में पुलिस थाने पर हेंड ग्रेनेड फेंका था और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर दिया। जबकि उसका साथी हरनेक यूके अभी भी बाहर है और फिर धमकियां दे रहा है। डीजीपी को शिकायत दी, मिले फिर भी कोई कार्रवाई नहीं एडवोकेट गौरव अरोड़ा ने बताया कि जब उन्हें पहली बार धमकी मिली थी तब उन्होंने पुलिस के निचले स्तर से लेकर डीजीपी तक शिकायत की। यही नहीं वो खुद डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर को मिले। उन्हें भरोसा दिलाया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई नतीजा यह है कि दोबारा धमकी मिल गई। उन्होंने कहा कि उन्हें व उनके क्लाइंट की जान को खतरा है। वॉट्सऐप कॉल करने वाले ने दी यह धमकी, सुनिए: एडवोकेट गौरव ने बताया कि धमकी देने वाले का नाम हरनेक यूके दिखता है। उसने धमकी भरी कॉल में कहा कि क्या हो गया बाबे, कहां गया तू, कहां गया तेरा वकील, एक तो टपका दिया अब तेरा नंबर लगाना है, कहां गया तेरा वकील लगा दे दिल्ली में जो पोस्टर लगाने हैं। सब फाड़ देंगे। एक दो और लगा। तेरे और तेरे साथ तेरे वकील का इंतजार कर रहे हैं कोई नहीं। छह की छह गोली सीने में मारनी हैं। इंदिरा गांधी तुम्हारी मां है। मंड ने उसे रिप्लाई करते हुए कहा कि तू कहता है छह की छह गोलियां मारनी हैं, मेरे पैर में 11 नंबर की जूती है तेरे सिर पर मारनी हैं। जिस पर वह फिर से कहता है कि कोई न फिर हत्थे चढ़ जा फिर मारेंगे गोली।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 2:40 pm

लगड़ाते हुए घटनास्थल पर पहुंचे तीनों आरोपी:मामा फ्रैंकी रेस्टोरेंट के मालिक से मारपीट के आरोप में किया गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अभी भी फरार

भरतपुर के सारस चौराहे स्थित मामा फ्रैंकी रेस्टोरेंट के मालिक पर हमला करने और लूटपाट करने के तीनों आरोपियों से घटनास्थल का मौका मुआयना करवाया गया। तीनों आरोपी सारस चौकी से रेस्टोरेंट तक लगड़ाते हुए पहुंचे। पुलिस से बचकर भागते समय आरोपियों की कार एक खाई में पलट गई थी। जिससे तीनों आरोपियों को चोटें आई थी। लगड़ाते हुए घटनास्थल पर पहुंचे आरोपी मथुरा गेट थाने के ASI तारा चंद ने बताया कि 8 दिसंबर को कुछ बदमाशों ने मामा फ्रैंकी रेस्टोरेंट के मालिक शैलेश नारंग से मारपीट की थी। जिसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आज तीनों आरोपियों को घटनास्थल पर लाकर मुआयना करवाया गया है। मुख्य आरोपी अभी भी फरार घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी अजीत अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। जिस पर पुलिस ने 10 हजार का इनाम घोषित किया है। पुलिस मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है। इसके अलावा तीनों आरोपी रामवीर, राम रतन और दिनेश से पूछताछ की जा रही है।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 2:38 pm

न्यायमूर्ति नंद प्रभा शुक्ला से मिला बार एसोसिएशन प्रतिनिधिमंडल:सोनभद्र में अधिवक्ताओं ने रखीं समस्याएं, भवन निर्माण की मांग

सोनभद्र में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल प्रशासनिक न्यायाधीश न्यायमूर्ति नंद प्रभा शुक्ला से मिला। इस दौरान अधिवक्ताओं ने अपनी विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया और उनके शीघ्र समाधान की मांग की। एसोसिएशन के अध्यक्ष जगजीवन सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता में यह प्रतिनिधिमंडल न्यायमूर्ति से मिला। इसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह एडवोकेट, महामंत्री प्रदीप कुमार मौर्य एडवोकेट, पूर्व अध्यक्ष श्याम बिहारी यादव एडवोकेट और राजेश कुमार मौर्य एडवोकेट शामिल थे। अध्यक्ष जगजीवन सिंह ने पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर न्यायाधीश का स्वागत किया, जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने भारत के संविधान का मोमेंटो प्रस्तुत किया। राजेश कुमार मौर्य और महामंत्री प्रदीप कुमार मौर्य सहित अन्य सदस्यों ने भी पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर अभिनंदन किया। प्रतिनिधिमंडल ने न्यायमूर्ति नंद प्रभा शुक्ला को अधिवक्ताओं की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया। इनमें मुख्य रूप से रौप में प्रस्तावित न्यायालय भवन का जल्द निर्माण कराने की मांग शामिल थी। इसके अतिरिक्त, अधिवक्ताओं के बैठने के लिए भवन निर्माण की भी मांग की गई। न्यायमूर्ति नंद प्रभा शुक्ला ने सभी मांगों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में हल करने का आश्वासन दिया। उन्होंने विशेष रूप से नए अधिवक्ताओं को सीखने और समझने की बात कही। न्यायमूर्ति ने बार और बेंच को मिलकर कार्य करने पर भी जोर दिया। इस अवसर पर वीरेंद्र कुमार राव, राजेश यादव, संदीप जायसवाल, प्रेम प्रताप विश्वकर्मा, राम गुल्ली, टीटू गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद यादव, मुहम्मद याक़ूब, शाहनवाज आलम खान और रमेश चंद्र सिंह सहित कई अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 2:37 pm

सीहोर में सड़क किनारे हिरण का घायल बच्चा मिला:आनंद डेरी चौराहे से वन विभाग ने रेस्क्यू किया, इलाज जारी

सीहोर शहर में शनिवार सुबह एक घायल हिरण का बच्चा मिला। आनंद डेरी चौराहे पर राहगीरों ने उसे बेसुध पड़ा देखा, जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई। हिरण के बच्चे के पैर में चोट के निशान थे और वह गंभीर रूप से घायल था। स्थानीय नागरिकों ने तत्काल उसके आसपास आग जलाकर उसे गर्मी देने का प्रयास किया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल वन विभाग को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायल हिरण के बच्चे को सुरक्षित रेस्क्यू कर अपने साथ रेंज कार्यालय ले गई। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हिरण का बच्चा शहर में कहां से आया और उसे चोट कैसे लगी। वन विभाग मामले की जांच कर रहा है और हिरण का इलाज जारी है।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 2:35 pm

रायपुर में राजस्थानी व्यापारी से चाकू की नोक पर लूट:बाइक लेकर भागे 3 बदमाश, 24 घंटे बाद पुलिस ने दर्ज किया FIR

राजधानी रायपुर के तेलघानी नाका चौक में गुरुवार रात तीन अज्ञात बदमाशों ने चाकू की नोक पर एक व्यापारी की बाइक लूट ली। व्यापारी राजस्थान का रहने वाला है। वह आईस्क्रीम सप्लाई का काम करता है। वह अपने साथी के साथ घर लौट रहा था। घटना के 24 घंटे बाद गंज पुलिस ने मामले में FIR दर्ज किया है। राजस्थान के राजसमंद जिले के निवासी देवी लाल तेली ने बताया कि, वह करीब पांच साल से रायपुर में रहकर आईस्क्रीम सप्लाई का काम करता है। 11 दिसंबर की शाम वह अपने परिचित की बाइक से साथी आनंद कटरे के साथ रामनगर में खोवा छोड़कर लौट रहा था। शाम करीब 7.30 बजे जब वे गुढ़ियारी ओवरब्रिज से होकर तेलघानी नाका चौक पहुंचे, तभी सामने से वाहन आने पर उन्होंने बाइक रोकी। रिक्शा सवार तीन युवकों ने दी धमकी, छीनी बाइक उस समय रेलवे स्टेशन की ओर से मोटरसाइकिल रिक्शा में सवार तीन युवक वहां पहुंचे और बेवजह गाली-गलौज करने लगे। जब पीड़ित ने मना किया तो विवाद बढ़ गया। रिक्शा चालक ने पीड़ित की बाइक की चाबी निकाल ली और अपने साथी से गमछे में लिपटा चाकू मंगाकर दोनों को धमकाने लगा। डर के मारे पीड़ित और उसका साथी थोड़ी दूर हट गए, तभी पीछे बैठा एक युवक पीड़ित की बाइक लेकर भाग गया, जबकि बाकी दो आरोपी मोटरसाइकिल रिक्शा से फरार हो गए। वारदात के 24 घंटे बाद FIR दर्ज पीड़ित ने मोटरसाइकिल रिक्शा का नंबर CG04MZ8627 देखा और घटना की जानकारी अपने मालिक सुरेश भाटी और मिश्रीलाल पालीवाल को दी। वाहन की तलाश के बाद भी कुछ पता नहीं चला, तो उसने 12 दिसंबर को गंज थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तीनों अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट और धमकी की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की है। पीड़ित ने बताया कि वह तीनों आरोपियों को देखकर पहचान सकता है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और वाहन नंबर के आधार पर उनकी तलाश कर रही है।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 2:34 pm

केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में सबसे आगे, पिछड़े समाज में मजबूत पकड़

महाराजगंज जिले में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी को लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उन्हें उत्तर प्रदेश में बड़ी जिम्मेदारी देने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि पिछड़े समाज में उनकी मजबूत पकड़ का लाभ पार्टी को मिल सकता है। पार्टी परंपरागत वोटों को सहेजने और 'पीडीए' (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) समीकरण को कमजोर करने की रणनीति पर काम कर रही है। मौजूदा आकलन के अनुसार, पंकज चौधरी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए भाजपा हर कदम सावधानी से उठा रही है, जिसकी झलक प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में दिख रही है। जातीय समीकरणों को ध्यान में रखते हुए, प्रदेश में पिछड़े वर्ग के वोटों को एकजुट करने का प्रयास जारी है। पंकज चौधरी का नाम चर्चा में आने से महाराजगंज के भाजपा कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों में खुशी है। पार्टी कार्यकर्ताओं का मानना है कि चौधरी का पार्टी में हमेशा से मजबूत ओहदा रहा है, यही वजह है कि चुनाव में पार्टी ने उन पर लगातार भरोसा जताया है। उनकी पिछड़े समाज में मजबूत पकड़ के अलावा, संगठन में उनके प्रति कभी कोई गतिरोध सामने नहीं आया। उन्होंने पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया है। उनके विरोधी भी उनके व्यक्तित्व की सराहना करते हैं। सात बार सांसद होने के बावजूद जनता से उनकी नजदीकी कम नहीं हुई है और वे कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करने में विश्वास रखते हैं। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि पंकज चौधरी अपना दल और अन्य सहयोगियों से परंपरागत कुर्मी वोटों को भाजपा की ओर आकर्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। शहर से लेकर गांव तक हर कोई टीवी और सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी लेकर इस सियासी दांव-पेंच पर चर्चा में मशगूल है। चौधरी को संघ के करीबी और पार्टी के कैडर वाले नेताओं के प्रिय भी माना जाता है। उन्होंने चुनाव में अपनी कुशल रणनीति का प्रदर्शन भी किया है और प्रदेश में पिछड़े समाज के एक मजबूत नेता के रूप में जाने जाते हैं।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 2:33 pm

अयोध्या में सूर्य प्रताप शाही ने किया निरीक्षण:कृषि विश्वविद्यालय में फसलों की जानकारी ली, बिल्डिंग का काम पूरा करने के निर्देश

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही शनिवार को अयोध्या पहुंचे। उन्होंने आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया। वहां निदेशक प्रसार से चल रहे काम-काज की जानकारी ली। वे टेक्नोलॉजी पार्क भी गए। वहां गेहूं,दलहनी और तिलहनी की फसलों की बुवाई की गई है। मंत्री ने फसलों की पैदावार बढ़ाने के बारे में पूछा। अब दो तस्वीरें देखिए उन्होंने कहा नई तकनीकें किसानों की आय बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं। इसके बाद कृषि मंत्री ने विश्वविद्यालय में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण किया। कार्यदाई संस्था को निर्माण कार्यों को तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 2:32 pm

श्योपुर बायपास पर सांडों की लड़ाई:15 मिनट तक यातायात बाधित, स्कूल वैन बाल-बाल बची

श्योपुर शहर में आवारा पशुओं की समस्या एक बार फिर सामने आई है। शनिवार दोपहर श्योपुर बायपास स्थित टीनशेड के सामने दो आवारा सांड आपस में भिड़ गए, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। इस घटना के कारण वाहन चालकों को अपने वाहन मौके पर ही रोकने पड़े, जिससे बायपास पर जाम लग गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों सांड काफी देर तक एक-दूसरे पर हमला करते रहे और सड़क के बीचों-बीच दौड़ते रहे, जिससे वाहन चालकों में दहशत फैल गई। इसी दौरान एक सांड अनियंत्रित होकर सड़क से गुजर रही एक स्कूल वैन की ओर बढ़ा। हालांकि, वैन चालक की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। करीब 15 मिनट तक चली इस लड़ाई के कारण बायपास पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। कई वाहन चालकों ने स्थिति को देखते हुए अपना रास्ता बदल लिया, जबकि कुछ लोग सड़क किनारे खड़े होकर सांडों के हटने का इंतजार करते रहे। यातायात धीमा होने से राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में आवारा सांडों और मवेशियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आए दिन सड़क पर सांडों की लड़ाई या मवेशियों के बैठने से यातायात प्रभावित होता है, जिससे हादसों का खतरा बना रहता है। इसके बावजूद, इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। लोगों ने नगर पालिका और प्रशासन से मांग की है कि आवारा पशुओं को पकड़कर सुरक्षित स्थानों पर रखा जाए। इससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सकेगा और शहर की यातायात व्यवस्था सुचारु बनी रहेगी।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 2:32 pm

आयुर्वेद अस्पताल के नए भवन का लोकार्पण:स्पीकर देवनानी बोले-मरीजों को मिलेगा बेहतर इलाज, पंचकर्म की सुविधा;आधुनिक रसायनशाला में हो रहा दवाइयों का निर्माण

अजमेर के रामनगर में आयुर्वेद अस्पताल के नए भवन का लोकार्पण शनिवार को विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने किया। इस दौरान देवनानी ने कहा कि अस्पताल का नया भवन बनने से यहां पंचकर्म की सुविधा भी मिलेगी और मरीजों को बेहतर इलाज भी। कार्यक्रम में आयुर्वेद निदेशक डॉ. आनंद शर्मा, अस्पताल प्रभारी डॉ. मनीषा जैन आदि भी मौजूद रहे। देवनानी ने पहले शिलालेख का लोकार्पण किया और बाद में दीप प्रज्ज्वलित कर विधि विधान से पूजा अर्चना की। इसके बाद अस्पताल का अवलोकन किया। बाद में समारोह को संबोधित किया। इस दौरान देवनानी ने कहा कि अजमेर चिकित्सा के क्षेत्र में हब बनने जा रहा है। यहां बेहतर सुविधाएं देने के लिए सरकार प्रयासरत है। अस्पताल में पंचकर्म की सुविधा से रोगियों को राहत मिलेगी। देवनानी ने कहा कि यहां बनी रसायन शाला का आधुनिकीकरण किया गया है। जहां दवाइयों का निर्माण किया जा रहा है। निदेशक डॉ. शर्मा ने आयुर्वेद विभाग की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। अस्पताल के नए भवन से आस-पास के करीब एक लाख की आबादी को यहां बेहतर इलाज मिलेगा। आयुर्वेद विभाग के अधिकारियों ने इससे पहले देवनानी का स्वागत भी किया। अस्पताल के नए भवन का निर्माण करीब 78 लाख की लागत से हुआ है। ............. पढ़ें ये खबर भी... अजमेर के जेएलएन अस्पताल की टीबी चेस्ट यूनिट में लापरवाही:सांस के मरीज को बिना ऑक्सीजन सिलेंडर 500 मीटर दूर सर्जरी ओपीडी भेजा, मौत अजमेर के जेएलएन अस्पताल की सर्जरी ओपीडी में शुक्रवार दोपहर दो बजे एक मरीज गश खाकर अचेत हो गया, जिसकी वहीं मौत हो गई। श्रीनगर निवासी रमेश पुत्र दल्ला कहार (33) को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद दो दिन पहले टीबी चेस्ट यूनिट में भर्ती कराया गया था। पूरी खबर पढें

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 2:31 pm

झांसी की लोक अदालत में निपटे डेढ़ लाख मामले:अपर जिला जज बोले-यहां कोई नहीं हारता, दोनों पक्ष जीतते हैं, इस बार हम रिकॉर्ड बनाएंगे

झांसी में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर राष्ट्रीय लोक अदालत शुरू हो गई है। यहां लोक अदालत में निस्तारण के लिए 3.75 लाख मामले रजिस्टर हुए हैं। जिन पर सुनवाई की जा रही है। अपर जिला जज शरद कुमार चौधरी ने बताया कि अभी तक हम डेढ़ लाख से ज़्यादा मामलों का निस्तारण कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि पिछले बार हमने मामलों के निस्तारण में रिकॉर्ड बनाया था। इस बार भी हम रिकॉर्ड बनाएंगे। बता दें कि देशभर के न्यायालयों में मुकदमों की संख्या स्टाफ की तुलना में बहुत अधिक है। जजों की कम संख्या के चलते छोटे-छोटे मुकदमें भी कई साल तक लंबित रहते हैं। मुकदमों के इसी बोझ और जनता को त्वरित न्याय देने के लिए सुप्रीमकोर्ट की निगरानी और निर्देश पर देशभर में राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई जा रही है। इसी कड़ी में झांसी के कचहरी परिसर में लोक अदालत आयोजित की जा रही है। बता दें कि झांसी जिले में दर्ज मोटर व्हीकल एक्ट, बीमा, दुर्घटना समेत 3.75 लाख वाद लोक अदालत में निस्तारण के लिए रजिस्टर किए गए हैं। सभी वादकारियों को यहां निस्तारण के लिए समय दिया गया है। वहीं, अदालत की निगरानी कर रहे अपर जिला जज शरद चौधरी ने बताया कि पौने तीन लाख वाद यहां रजिस्टर हैं और उनका उद्देश्य है कि कम से कम ढाई लाख मुकदमों का निस्तारण लोक अदालत में किया जाए। बोले- लोक अदालत में कोई हारता नहीं है अपर जिला जज शरद कुमार चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर यहां लोक अदालत आयोजित की जा रही है। बोले कि हर तीन महीने में यह अदालत इसलिए लगाई जा रही है कि अदालतों में वाद लंबित न रहें। साथ ही लोगों को भी जल्दी न्याय मिले। बोले सामान्य प्रक्रिया में एक पक्ष हारता है लेकिन लोक अदालत में दोनों पक्ष की जीत है। सबसे अच्छी बात ये है कि यहां निस्तारण होने के बाद मामला यहीं खत्म हो जाता है। इसके आगे कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती। उन्होंने वादकारियों से भी अपील की कि वह भी लोक अदालत का रास्ता अपनाएं।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 2:30 pm

एनडीपीएस मामले में वांछित 20 हजार का इनामी गिरफ्तार:प्रतापगढ़ पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा, 'ऑपरेशन चक्रव्यूह' के तहत कार्रवाई

प्रतापगढ़ जिले में चलाए जा रहे “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत प्रतापगढ़ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस प्रकरण में वांछित 20 हजार रुपए के इनामी अपराधी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह सफलता जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा और वृत्ताधिकारी गजेंद्र सिंह राव के मार्गदर्शन में थानाधिकारी दीपक बंजारा की टीम ने हासिल की। पुलिस टीम ने 10 दिसंबर 2025 को जिला प्रतापगढ़ के छोटीसादड़ी क्षेत्र के बरखेड़ा निवासी सुभाष उर्फ शिवलाल पाटीदार (35) और गोवर्धन मेघवाल (40) को हिरासत में लेकर पूछताछ की। दोनों के खिलाफ थाना जलोदा जागीर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज था। गहन पूछताछ और जांच के बाद दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से पुलिस रिमांड प्राप्त हुआ। यह मामला 26 दिसंबर 2024 का है, जब जलोदा जागीर थाना पुलिस ने थानाधिकारी मांगीलाल के नेतृत्व में साकरिया निवासी पूनमचंद उर्फ गुड्डा मीणा को पकड़ा था। उस समय उसकी बिना नंबर की पिकअप से 974.530 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त किया गया था। वाहन भी मौके से जब्त कर लिया गया था। इसी प्रकरण में सुभाष उर्फ शिवलाल और गोवर्धन लगातार वांछित चल रहे थे और फरार थे।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 2:29 pm

सीधी: तीन साल से बंद सामुदायिक शौचालय:ग्रामीणों को नहीं मिला उपयोग का हक; मजदूरी भुगतान भी लंबित

सीधी जिले के सीधी जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटदर के ग्राम झूमर में तीन वर्ष पूर्व बनकर तैयार हुआ सामुदायिक शौचालय आज तक ग्रामीणों के उपयोग के लिए शुरू नहीं हो सका है। 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत 3 लाख 44 हजार रुपये की लागत से बने इस शौचालय को अब तक ग्राम पंचायत को हैंडओवर नहीं किया गया है, जिससे ग्रामीणों को इसका कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस गंभीर समस्या को लेकर शनिवार को ग्राम झूमर के ग्रामीण जनपद पंचायत कार्यालय सीधी पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज कराई। ग्रामीण जयलाल कोल ने बताया कि शौचालय निर्माण से पहले उनके आसपास कोई सामुदायिक शौचालय नहीं था। इसके बनने से गांव को बड़ी सुविधा मिल सकती थी, लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद भी यह बंद पड़ा है। जयलाल कोल ने यह भी आरोप लगाया कि शौचालय निर्माण के दौरान उन्होंने 38 दिनों तक मजदूरी की थी, जिसका भुगतान आज तक नहीं हुआ है। इस संबंध में पहले भी पंचायत स्तर पर शिकायत की गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। एक अन्य ग्रामीण रामलाल ने बताया कि इस स्थान पर सामुदायिक शौचालय इसलिए बनवाया गया था ताकि यहां बोर और हैंडपंप भी स्थापित हो सके और गांव को पेयजल सुविधा मिल सके। शौचालय तो बन गया, लेकिन न तो वह शुरू हुआ और न ही बोर व हैंडपंप की व्यवस्था की गई। मजबूरी में ग्रामीणों को शौच और पानी के लिए दूसरे गांव जाना पड़ता है। खासकर जब गांव में बारात या कोई बड़ा सामाजिक कार्यक्रम होता है, तब स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। जनपद पंचायत सीधी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चंदूलाल पनिका ने बताया कि शौचालय की राशि स्वीकृत थी और निर्माण कार्य भी पूर्ण हो चुका है। इसके बावजूद यह शुरू क्यों नहीं हुआ, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और जो भी तकनीकी या प्रशासनिक अड़चन है, उसे दूर कर जल्द ही सामुदायिक शौचालय को ग्रामीणों के लिए खोल दिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 2:28 pm

प्रभारी मंत्री एदल सिंह बोले- दतिया बना आदर्श जिला:कहा-दो साल में विकास का नया अध्याय लिखा, एयरपोर्ट और लख्खी मेले को नई पहचान बताया

दतिया जिले के प्रभारी मंत्री एदल सिंह ने शनिवार दोपहर को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेम कॉन्फरेंस किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दतिया जिले ने बीते दो साल में विकास का नया अध्याय लिखा है। प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और आमजन की सहभागिता से जिले को आदर्श जिला बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। प्रभारी मंत्री ने बताया कि पीतांबरा शक्तिपीठ में 45 करोड़ रुपए की लागत से भव्य विकास कार्य प्रगति पर हैं। इन कार्यों से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। वहीं, उनाव सूर्य मंदिर क्षेत्र में सूर्य लोक और सामुदायिक भवनों का निर्माण किया जा रहा है। लाड़ली बहना योजना से 1.45 लाख महिलाओं को लाभ मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत जिले की 1 लाख 45 हजार 305 महिलाओं को अब तक 561 करोड़ 80 लाख रुपए की राशि दी जा चुकी है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि यह योजना महिलाओं की आर्थिक मजबूती का बड़ा माध्यम बनी है। एयरपोर्ट और लख्खी मेला बना पहचान दतिया में निर्माणाधीन भव्य एयरपोर्ट जिले के विकास की नई पहचान बन रहा है। इसके साथ ही रतनगढ़ में हर वर्ष लगने वाला लख्खी मेला सफल आयोजन के कारण दतिया को देशभर में धार्मिक पहचान दिला रहा है। प्राकृतिक खेती और स्वास्थ्य सेवाओं पर फोकस कृषि क्षेत्र में 3125 किसान 1250 हेक्टेयर भूमि पर प्राकृतिक खेती कर रहे हैं। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए जिला अस्पताल में पिंक अलार्म सिस्टम, कुपोषित बच्चों के लिए एनआरसी केंद्र और ‘पोषण थाली’ जैसी योजनाएं लागू की गई हैं।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 2:27 pm

संभल के कांवड़ मार्ग पर चौकी का उद्घाटन:अमरोहा बॉर्डर पर बनी, वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ डीएम-एसपी ने किया हवन

संभल के कांवड़ मार्ग पर अमरोहा बॉर्डर पर मनौटा पुलिस चौकी का उद्घाटन किया गया। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच जिलाधिकारी (डीएम) डॉ. राजेंद्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण विश्नोई सहित कई अधिकारियों ने हवन में आहुति दी। यह चौकी 24 नवंबर 2024 को संभल में हुई हिंसा के बाद अपराधियों के आसानी से सीमा पार कर जाने की घटना के मद्देनजर सीमा सुरक्षा मजबूत करने के उद्देश्य से बनाई गई है। शनिवार को जनपद संभल के थाना असमोली क्षेत्र के जोया रोड स्थित अमरोहा जनपद के बॉर्डर पर नवनिर्मित मनौटा पुलिस चौकी का विधि-विधान पूर्वक पूजन के बाद उद्घाटन हुआ। नारी शक्ति मिशन के तहत दो महिलाओं ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया, एसपी कृष्ण विश्नोई और एएसपी (उत्तरी) कुलदीप सिंह ने हवन में आहुति दी, जबकि असमोली सीओ कुलदीप कुमार और थाना प्रभारी मोहित चौधरी ने पूजन संपन्न कराया। देखें 3 तस्वीरें... एसपी कृष्ण विश्नोई ने बताया कि 24 नवंबर 2024 को संभल में हुई घटना के बाद अपराधी कुछ ही घंटों में सीमा पार कर गए थे, जिससे उनकी तलाश में काफी मशक्कत करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि सीमा पर चेक पोस्ट और क्षेत्र में पुलिस चौकी की आवश्यकता को देखते हुए मनौटा पुल पुलिस चौकी का उद्घाटन किया गया है। यह चौकी अमरोहा सीमा पर एक महत्वपूर्ण रणनीतिक स्थान पर है, जहां से चारों दिशाओं में सड़कें जाती हैं और यह कांवड़ मार्ग भी है। चौकी पर प्रभारी और सिपाहियों की नियुक्ति कर दी गई है। एसपी ने यह भी बताया कि जिलाधिकारी ने यहां एनपीआर कैमरे लगाकर उन्हें जिले के कंट्रोल रूम से जोड़ने का निर्देश दिया है। उन्होंने जानकारी दी कि संभल की घटना के बाद कुल 37 पुलिस चौकियां बनाने का निर्णय लिया गया था, जिनमें से 15 का उद्घाटन हो चुका है। शेष सभी पुलिस चौकियों का लगभग 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और अगले एक महीने में उनका भी उद्घाटन कर लिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 2:27 pm

अंजड़ के बड़दा में गंभीर जल संकट:ग्रामीण गंदा कुएं का पानी पीने को मजबूर, अधिकारी बोले- चेक कराएंगे

बड़वानी जिला मुख्यालय से 17 किलोमीटर दूर अंजड़ के छोटा बड़दा पुनर्वास में ग्रामीण गंभीर जल संकट का सामना कर रहे हैं। बसाहट के आधे से अधिक हिस्से में पीने के पानी की भारी किल्लत है, जिसके कारण लोग एक खुले कुएं का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। सरकार की जल जीवन मिशन योजना के तहत लगाए गए नल भी यहां अप्रभावी साबित हो रहे हैं। बसाहट निवासी गेंदा बाई ने बताया कि 200 से अधिक परिवार एक बिना मुंडेर वाले कुएं पर निर्भर हैं। इस कुएं का गंदा पानी पीने के अलावा उनके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है। ग्रामीणों ने कई बार जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और पंचायत को इस समस्या से अवगत कराया है, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकला है। पुनर्वास निवासी हितेश राठौड़ के अनुसार, सांसद विकास निधि से टैंकरों द्वारा पानी पहुंचाया जाता है, लेकिन वह भी पर्याप्त नहीं होता। समस्याओं का समाधान न होने से ग्रामीणों में जनप्रतिनिधियों के प्रति गहरी नाराजगी है। उनका कहना है कि उन्हें मजबूरन कुएं का पानी पीना पड़ता है क्योंकि जीवन के लिए पानी आवश्यक है, लेकिन स्वच्छ पानी उपलब्ध नहीं है। रहीसा बाई ने बताया कि वे 10 सालों से यहां रह रहे हैं, लेकिन पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। ग्रामीणों का आरोप है कि जब वे सरपंच और सचिव से शिकायत करते हैं, तो उन्हें नर्मदा घाटी विकास (NVD) विभाग के पास भेजा जाता है, और जब वे NVD विभाग जाते हैं, तो उन्हें पंचायत के पास वापस भेज दिया जाता है। इस तरह वे समाधान के लिए भटक रहे हैं। ग्राम पंचायत छोटा बड़दा के सरपंच पप्पू डाबी ने बताया कि बसाहट में पानी की टंकी बनी हुई है। एक टंकी से पूरा नहीं पड़ता है। तो लोग कुएं का पानी पीते हैं। उक्त कुएं की सफाई करवा दी गई थी और कुएं में पानी साफ करने के लिए मोटर भी लगाई थी। मगर ग्रामीणों ने लगाने नहीं दी। दो तीन ट्यूबवेल भी है। वहां से पानी भरना चाहिए वैसे भी ये एनवीडी विभाग को करना चाहिए। बसाहट में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम एनवीडी विभाग का है। ग्राम पंचायत बड़दा के सचिव डोंगर खेड़े ने बताया कि बसाहट के कुछ लोग गंदा पानी पी रहे हैं। तो हम क्या करें। पानी की टंकी है। वहां से लेकर आए। वैसे भी बसाहट की जिम्मेदारी एनवीडी विभाग की है। जिम्मेदार बोले... पीएचई विभाग के अधिकारी गोविंद उपाध्याय ने बताया कि आपके माध्यम से जानकारी मिली है कि बड़दा बसाहट के लोग गंदा पानी पी रहे हैं। में अभी दिखवाता हु। वैसे पानी की पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई हैं। बसाहट में पानी के लिए टैंक बनाया गया है और टयूबवेल भी लगाई गई है। आज तक हमारे पास ऐसी शिकायत नहीं आई है। अभी चेक करवाते हैं।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 2:26 pm

भिवानी पुलिस ने 6 हत्यारोपियों को पकड़ा:घर से बुलाकर किया था रिंकू का मर्डर, महिला के भाई ने षड्यंत्र के तहत वारदात को दिया अंजाम

भिवानी के गांव धनाना निवासी पेशे से पेंटर का काम करने वाले रिंकू की हत्या के मामले को पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें चार लोग हत्या में शामिल थे तथा दो लोग हत्या मामले में मुखबरी व मृतक को घर से बुलाने की वारदात में शामिल थे। इसको लेकर भिवानी के पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने पत्रकार वार्ता करते हुए जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हत्या के मामले में शामिल 6 लोगों के गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि मृतक रिंकू जो गांव धनाना का निवासी था। जिसके एक शादीशुदा महिला से संबंद्ध थे। जिनमें शादीशुदा महिला के भाई तथा ससुराल पक्ष के लोगों को एतराज था। इसी के चलते यह हत्या हुई है। महिला के मायका व ससुराल पक्ष वालों ने किया हमलाएसपी सुमित कुमार ने बताया कि शादीशुदा महिला के साथ लिव-इन में रहने के चलते महिला के ससुराल पक्ष व मायका पक्ष के लोगों को यह बात नाग्वार गुजरी। जिसके चलते बीते 5 दिसंबर को रिंकू जब घर में खाना खा रहा था तो उसे कही जाने के बहाने मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले जाया गया। जिसके बाद सुबह रिंकू पड़ा हुआ मिला था। जिसके बाद इलाज के दौरान इसकी मौत हो गई थी। भिवानी की सीआईए-2 की टीम के प्रभारी विशेष कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर जब इस मामले को इंवेस्टीगेट किया गया तो इस हत्या के मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 6 आरोपी काबूभिवानी के एसपी सुमित कुमार ने बताया कि इस मामले में पुलिस की टीमें पिछले 5-6 दिनों से लगातार पीछा कर रही थी। इस हत्या में कुल 6 आरोपी गिरफ्तार किए है। जिनमें झज्जर के गांव कोंट निवासी राहुल, हिसार निवासी हर्ष, गांव धनाना निवासी विक्की, गांव तालू निवासी पंकज, भिवानी के गांव दौलतपुर निवासी संदीप व हिसार के गांव पावड़ा निवासी विक्रम गिरफ्तार किए हैं।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 2:25 pm

धौलपुर में हाईवे की सर्विस रोड से हटा अतिक्रमण:नगर परिषद और ट्रैफिक पुलिस ने हटवाया, विरोध के बीच समझाइश

धौलपुर शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने के उद्देश्य से आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 की सर्विस रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत सर्विस रोड पर दुकानदारों द्वारा किए गए अस्थायी अतिक्रमण को जेसीबी मशीन की मदद से हटाया गया। ट्रैफिक इंचार्ज बलविंदर सिंह ने बताया कि इससे पहले एसपी विकास सांगवान के नेतृत्व में दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के लिए समझाया गया था। पुलिस और नगर परिषद की लगातार समझाइश के बावजूद कुछ दुकानदारों ने अपने अस्थायी अतिक्रमण नहीं हटाए थे। इसी के परिणामस्वरूप, शनिवार को नगर परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर ट्रैफिक पुलिस ने यह अभियान चलाया। ट्रैफिक इंचार्ज के अनुसार, यह कार्रवाई शहर के गुलाब बाग चौराहे से छोटी रेलवे लाइन फाटक तक और छोटी रेलवे लाइन फाटक से गुलाब बाग चौराहे तक दोनों ओर की गई। अतिक्रमण हटाने की इस प्रक्रिया के दौरान कुछ दुकानदारों ने विरोध भी दर्ज कराया। अभियान के समय नगर परिषद के अधिकारी नीरज चाहर, ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज बलविंदर सिंह और उनकी टीम मौके पर मौजूद थी।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 2:22 pm

देवरिया में श्रीराधा माधव कथा का आयोजन:15 से 17 दिसंबर 2025 तक होगी भक्ति संध्या

देवरिया में जय जागृति फ़ाउंडेशन और वैष्णव परिवार देवरिया के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय 'श्रीराधा माधव रसामृत कथा एवं भक्ति संध्या' का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम 15, 16 और 17 दिसंबर 2025 को शुभम् वाटिका, साकेत नगर में होगा। शनिवार को आयोजित एक प्रेसवार्ता में कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम संयोजक और सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता संतोष कुमार तिवारी ने प्रेसवार्ता में बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना है। इसका लक्ष्य युवा पीढ़ी को अध्यात्म, सांस्कृतिक चेतना और सनातन मूल्यों से जोड़ना भी है। तिवारी ने कहा कि वर्तमान सामाजिक चुनौतियों के बीच अध्यात्म ही वह शक्ति है जो समाज को संस्कार, संयम, सद्भाव और राष्ट्रभावना से जोड़कर सशक्त बनाती है। इस आयोजन में वृंदावन की सुप्रसिद्ध कथा व्यास पूज्या साधना श्रीजी (देवी माहेश्वरी) श्रीराधा-माधव की लीलाओं पर आधारित रसामृत कथा का वाचन करेंगी। उनके प्रवचन श्रद्धालुओं में भक्ति, सेवा, नैतिकता और सांस्कृतिक गौरव का संचार करेंगे। कथा का आयोजन प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। देवरिया पहुंचने पर पुरवा चौराहा स्थित सुभाष चौक पर नगरवासियों और हिंदू समाज द्वारा उनका पारंपरिक स्वागत किया जाएगा। इसके बाद उन्हें कथा स्थल शुभम् वाटिका, साकेत नगर ले जाया जाएगा। आयोजन के अंतिम दिन, 17 दिसंबर को भंडारे और प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा। प्रेसवार्ता में नित्यानंद उपाध्याय, आनंद द्विवेदी और चंद्रशेखर दीक्षित भी उपस्थित रहे। आयोजन समिति ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन का लाभ उठाएं।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 2:21 pm

मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को सिखाए सुरक्षा के गुर:एलडीपी हाईस्कूल में पुलिस ने दी साइबर अपराध की जानकारी

शनिवार को थाना मोहाना क्षेत्र के एल.डी.पी. हाईस्कूल सेखुईया में मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को महिला सुरक्षा, आत्मविश्वास और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना था। पुलिस टीम ने छात्राओं को सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान पुलिस टीम ने छात्राओं को बताया कि छेड़छाड़, पीछा करने, ऑनलाइन धमकी या सोशल मीडिया पर दुर्व्यवहार जैसे मामलों में चुप्पी साधना अपराधियों को बढ़ावा देता है। उन्हें समझाया गया कि डरने के बजाय शिकायत करना उनका अधिकार है और कानून उनके साथ है। एंटी रोमियो अभियान पर चर्चा करते हुए बताया गया कि स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों के आसपास मनचलों की पहचान कर उन पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है, ताकि छात्राओं को सुरक्षित माहौल मिल सके। इसके साथ ही, 'शक्ति दीदी' पहल के माध्यम से छात्राओं को यह विश्वास दिलाया गया कि आवश्यकता पड़ने पर पुलिस उनकी सहायता के लिए हमेशा उपलब्ध है। साइबर अपराध भी कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा। पुलिस ने मोबाइल और सोशल मीडिया के बढ़ते उपयोग से उत्पन्न होने वाले नए खतरों, जैसे फर्जी कॉल, ऑनलाइन ठगी और फोटो/वीडियो के गलत इस्तेमाल से बचने के उपाय बताए। छात्राओं को साइबर अपराध की तुरंत शिकायत करने के महत्व पर जोर दिया गया। छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। इनमें महिलाओं के लिए 1090 और 181, आपात स्थिति के लिए 112, साइबर अपराध के लिए 1930, बच्चों के लिए 1098 और एम्बुलेंस सेवा के लिए 108 शामिल हैं। इन नंबरों का सही समय पर उपयोग करने से बड़ी सहायता मिल सकती है। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं ने पुलिस टीम से खुलकर सवाल पूछे, जिससे उनकी बढ़ती जागरूकता और आत्मविश्वास का पता चला। इस आयोजन का लक्ष्य केवल स्कूल तक सीमित न रहकर समाज में महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण का संदेश फैलाना था।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 2:19 pm

भाजपा प्रचार रथ अऊ पहुंचा, सरकार की उपलब्धियां बताईं:डिजिटल स्क्रीन से दो वर्ष के विकास कार्य और योजनाएं दिखाईं

डीग की ग्राम पंचायत अऊ में भाजपा सरकार का प्रचार रथ पहुंचा। इस रथ के माध्यम से सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी डिजिटल स्क्रीन पर आमजन को दिखाई गई। प्रदेश में भाजपा सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर विधानसभा क्षेत्रों के ग्रामीण और शहरी इलाकों में ऐसे प्रचार रथों के जरिए विकास कार्यों और योजनाओं का प्रचार किया जा रहा है। इस अवसर पर पंचायत समिति सहायक विकास अधिकारी राजेंद्र शर्मा, सदर थानाधिकारी विजय सिंह मीणा, पंचायत के ग्राम अधिकारी संजीव कुमार, प्रशासक इंद्रपाल, पूर्व सरपंच बालमुकंद शर्मा, पेंशन विभाग शाखा डीग के जिला संगठन मंत्री चंद्रभान शर्मा सहित ग्रामीण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और चिकित्सा विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। प्रचार रथ प्रभारी और मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अनीता राघव ने बताया कि प्रदेश सरकार के दो वर्ष के जन कल्याणकारी और विकास कार्यों की जानकारी आमजन तक पहुंचाई जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि पहले दिन प्रचार रथ ग्राम पंचायत अऊ के अलावा बदनगढ़, कोरेर और कासौट में भी पहुंचकर लोगों को जानकारी देगा। प्रशासक इंद्रपाल ने अऊ में प्रचार रथ के पहुंचने और उपलब्धियों की जानकारी देने पर खुशी व्यक्त की। हालांकि, उन्होंने कहा कि नए जिले डीग में रिंग रोड, जिला अस्पताल सहित आमजन की सुविधाओं से जुड़े कई विकास कार्य अभी धरातल पर उतरने बाकी हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री से शीघ्र साकार करने की आशा है। उल्लेखनीय है कि सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से इन रथों को एक दिन पहले डीग दौरे पर आए जिला प्रभारी मंत्री सुरेश सिंह रावत ने सिंहपोल गेट, डीग से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 2:18 pm

औरैया पुलिस ने महिलाओं को किया जागरूक:अछल्दा लिधौरा में चौपाल लगाकर दी हेल्पलाइन की जानकारी

औरैया में थाना अछल्दा पुलिस टीम ने मिशन शक्ति 5.0 के तहत ग्राम लिधौरा में एक जागरूकता चौपाल का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों और सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था। चौपाल में उपस्थित महिलाओं और बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इनमें मुख्यमंत्री हेल्पलाइन (1076), वीमेन पावर हेल्पलाइन (1090), साइबर अपराध हेल्पलाइन (1930), स्वास्थ्य सेवा (102), एंबुलेंस सेवा (108), चाइल्ड हेल्पलाइन (1098) और अन्य नंबर जैसे 1078, 181, 112 शामिल थे। पुलिस टीम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम) का सावधानीपूर्वक उपयोग करने की सलाह दी। साथ ही, महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया और महिला संबंधी अपराधों की जानकारी दी गई। इस दौरान जनकल्याणकारी योजनाओं और साइबर अपराधों से बचाव के संबंध में भी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई, ताकि महिलाएं सुरक्षित रह सकें और किसी भी आपात स्थिति में सहायता प्राप्त कर सकें।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 2:17 pm

जालौन में 5 लाख बच्चों को पोलियो खुराक:विधायक-डीएम ने रैली को दिखाई हरी झंडी, 14 से 18 दिसंबर तक अभियान

जालौन में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हो गई है। इसका लक्ष्य 5 लाख से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाना है। शनिवार को सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी और जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने कलेक्ट्रेट परिसर से जिला स्तरीय पोलियो रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह अभियान 14 से 18 दिसंबर तक चलेगा। इस अवसर पर सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कहा कि सरकार पोलियो उन्मूलन के लिए लगातार गंभीर प्रयास कर रही है। उन्होंने आमजन से अपील की कि शून्य से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाई जाए, ताकि भविष्य की पीढ़ी को इस बीमारी से पूरी तरह सुरक्षित किया जा सके। जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने पल्स पोलियो अभियान को जनस्वास्थ्य से जुड़ा एक अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यक्रम बताया। उन्होंने जानकारी दी कि जिले में अभियान के दौरान 5 लाख से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ प्रशासन, शिक्षा विभाग और स्वयंसेवी संस्थाओं को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। रैली में जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में एनसीसी से जुड़े छात्र-छात्राएं शामिल हुए। रैली के माध्यम से लोगों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाने के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। यह रैली कलेक्ट्रेट परिसर से निकलकर शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरी। इस दौरान दो बूंद जिंदगी की जैसे नारों के माध्यम से आमजन को अभियान से जोड़ने का प्रयास किया गया। प्रशासन ने जिलेवासियों से इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग की अपील की है।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 2:16 pm

घांघू के शूटर मैत्रेय ने नेशनल चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई:भोपाल में 68वीं प्रतियोगिता में तीन श्रेणियों में मिली सफलता

चूरू के घांघू के शूटर कुमार मैत्रेय ने भोपाल स्थित मध्यप्रदेश स्टेट शूटिंग एकेडमी में चल रही 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने 10 मीटर राइफल शूटिंग स्पर्धा में सब यूथ, यूथ और जूनियर, तीनों श्रेणियों में नेशनल के लिए क्वालीफाई किया है। मैत्रेय ने पिछले साल भी भोपाल में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में सब यूथ और यूथ श्रेणी में नेशनल क्वालीफाई किया था। यह उनकी लगातार दूसरी राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धि है। कुमार मैत्रेय घांघू ग्राम पंचायत प्रशासक विमला देवी और पूर्व जीएसएस अध्यक्ष परमेश्वर लाल दर्जी के पौत्र हैं। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने कोच करणवीर सिंह, पिता कुमार अजय और मां पूजा को दिया है। चूरू केंद्रीय स्कूल में कक्षा 10 के छात्र मैत्रेय वर्तमान में चूरू जिला स्टेडियम स्थित चिंकारा शूटिंग रेंज में अभ्यास कर रहे हैं। मैत्रेय ने बताया कि उनका सपना देश के लिए खेलना और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतना है। उन्होंने यह भी बताया कि भोपाल में चल रही इस चैंपियनशिप में चूरू की चिंकारा शूटिंग रेंज के अन्य खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मैत्रेय की इस उपलब्धि पर घांघू के ग्रामीणों, खेलप्रेमियों और शुभचिंतकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 2:15 pm

26 साल बाद दहेज हत्या मामले में सास दोषी:कोर्ट ने 7 साल सश्रम कैद, 200 का जुर्माना लगाया

बुलंदशहर में दहेज हत्या के 26 साल पुराने मामले में अदालत ने सख्त फैसला सुनाया है। अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर बहू को प्रताड़ित कर उसकी हत्या करने की दोषी सास को कोर्ट ने 7 वर्ष के सश्रम कारावास और 200 रुपए के अर्थदंड की सजा सुनाई है। यह फैसला फास्ट ट्रैक कोर्ट-03 के न्यायाधीश शिवानंद ने सुनाया है। यह मामला वर्ष 1999 का है और थाना कोतवाली नगर क्षेत्र से संबंधित है। अभियोजन के अनुसार, मोहल्ला सरायधारी, बुलंदशहर निवासी शमीम पत्नी इसरार अहमद ने अपनी बहू को अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित किया था। यह प्रताड़ना इतनी गंभीर हो गई कि अंततः पीड़िता की हत्या कर दी गई। पीड़िता के पिता कलुआ, निवासी स्याना, बुलंदशहर ने 19 जून 1999 को थाना कोतवाली नगर में इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उसी दिन, यानी 19 जून 1999 को ही न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया था। मामले की सुनवाई के दौरान अदालत में 7 गवाहों की गवाही कराई गई, जिन्होंने अभियोजन पक्ष की कहानी को मजबूती से साबित किया। लंबी सुनवाई के बाद, अदालत ने हाल ही में आरोपी शमीम को दोषी करार दिया। न्यायालय ने उसे 7 वर्ष का सश्रम कारावास और 200 रुपए के अर्थदंड से दंडित किया। इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से अभियोजक ध्रुव कुमार ने प्रभावी पैरवी की। उनकी सशक्त दलीलों और गवाहों की ठोस गवाही के आधार पर ही अदालत ने दोषसिद्धि का आदेश पारित किया।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 2:14 pm

छतरपुर में यूपी के ट्रक ने स्कूटी सवार को कुचला:मौके पर ही दम तोड़ा, सागर-कानपुर नेशनल हाइवे पर 1KM लंबा जाम

छतरपुर में सागर-कानपुर नेशनल हाईवे पर शनिवार दोपहर एक सड़क हादसे में स्कूटी सवार की मौत हो गई। जवाहर रोड स्थित पंजाब बैंक चौराहे के सामने बस स्टैंड की ओर से आ रहे ट्रक ने पीछे से स्कूटी को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक (UP78-CT-6542) ने स्कूटी (MP13-MA-3234) को पीछे से टक्कर मारी। टक्कर लगते ही स्कूटी सवार सड़क पर गिर गया और ट्रक का पहिया उसके शरीर के ऊपर से निकल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव जिला अस्पताल भेजा, पहचान नहीं हो सकी हादसे की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली थाना पुलिस और यातायात पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी पहचान नहीं हो सकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दुर्घटना के सागर-कानपुर नेशनल हाईवे पर दोनों ओर एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया। यातायात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाने की कोशिश में लगी है। अतिक्रमण और संकरी सड़क बनी वजह स्थानीय लोगों का कहना है कि जवाहर रोड पर दोनों ओर अतिक्रमण फैला हुआ है। सड़क संकरी होने के कारण आए दिन आवागमन बाधित होता है और हादसों का खतरा बना रहता है। लोगों ने प्रशासन से अतिक्रमण हटाने और यातायात व्यवस्था सुधारने की मांग की है।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 2:14 pm

रेलवे ने पार्सल लोडिंग के नियम आसान किए:ट्रांसपोर्ट-बिजनेस के लिए 50-लाख के नेट टर्नओवर की अनिवार्यता खत्म, एग्रीगेटर बनने की फीस भी आधी की

भारतीय रेलवे ने पार्सल लोडिंग से जुड़े नियमों में बड़े बदलाव किए हैं। इसका मकसद व्यापारियों, किसानों और छोटे लॉजिस्टिक्स कारोबार को रेलवे के पार्सल नेटवर्क से जोड़ना है। अब नियम पहले के मुकाबले ज्यादा आसान कर दिए गए हैं, ताकि कम पूंजी वाले व्यापारी भी बिना ज्यादा औपचारिकताओं के रेलवे से अपना सामान देश के अलग-अलग हिस्सों तक भेज सकें। हाल ही में जम्मू-कश्मीर तक रेल कनेक्टिविटी शुरू होने के बाद वहां पार्सल कारोबार में तेजी आई है। रेलवे ने खास तौर पर छोटे किसानों और कृषि उत्पादों से जुड़े व्यापारियों को ध्यान में रखते हुए नियमों में ढील दी है। पहले कुछ शर्तों के कारण छोटे व्यापारी ‘एग्रीगेटर’ के रूप में पंजीकरण नहीं करा पाते थे, लेकिन अब यह प्रक्रिया आसान कर दी गई है। इसका नतीजा यह है कि जम्मू डिवीजन में ही 20 से ज्यादा एग्रीगेटर पंजीकृत हो चुके हैं। जम्मू-कश्मीर से दिल्ली तक पार्सल कार्गो एक्सप्रेस का असर 13 सितंबर से जम्मू-कश्मीर के बडगाम से दिल्ली के आदर्श नगर तक पार्सल कार्गो एक्सप्रेस सेवा शुरू की गई। इस सेवा के जरिए अब तक बडगाम से दिल्ली 224 पार्सल वैन और एक एसएलआर के माध्यम से 5,380 टन माल भेजा गया है। वहीं वापसी में दिल्ली से बडगाम 134 पार्सल वैन और 17 एसएलआर के जरिए 4,055 टन माल पहुंचाया गया। ये आंकड़े बताते हैं कि नए क्षेत्रों में भी रेलवे की पार्सल सेवा को तेजी से अपनाया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकिरण ने बताया- व्यापारियों के लिए ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ पर जोर देते हुए रेलवे ने पार्सल बुकिंग और लोडिंग की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए कई अहम फैसले लिए हैं। जॉइंट पार्सल प्रोडक्ट–रैपिड कार्गो सर्विस की सुविधा दी गई है। लॉजिस्टिक्स या ट्रांसपोर्ट बिजनेस के लिए 50 लाख रुपए के नेट टर्नओवर की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है। एग्रीगेटर बनने की फीस भी पहले 20 हजार रुपए प्लस जीएसटी थी, जिसे घटाकर 10 हजार रुपए प्लस जीएसटी कर दिया गया है। इसके अलावा पार्सल कार्गो एक्सप्रेस ट्रेन की लीज पॉलिसी को भी ज्यादा आसान बनाया गया है। PCET टेंडर में भाग लेने के लिए 10 करोड़ रुपए के नेट टर्नओवर की शर्त भी हटा दी गई है। ई-नीलामी और लीज प्रक्रिया में भी राहत शशिकिरण ने बताया- पार्सल वैन और एसएलआर की ई-नीलामी में भी टर्नओवर से जुड़ी शर्तें हटा दी गई हैं। इन बदलावों के बाद एग्रीगेटर की संख्या 24 से बढ़कर 102 तक पहुंच गई है। इससे रेलवे के पार्सल स्पेस का बेहतर उपयोग हो पा रहा है। अब एसएलआर, पार्सल वैन या पूरे कंपार्टमेंट को 10 दिन से लेकर 90 दिन तक के लिए लीज पर लिया जा सकता है। छोटे और लंबे समय, दोनों तरह की जरूरतों के हिसाब से विकल्प दिए गए हैं। खाली दिशा में माल भेजना भी हुआ सस्ता रेलवे ने उन रूट्स पर भी राहत दी है, जहां आमतौर पर पार्सल खाली लौटता था। अब ऐसी दिशा में सस्ते किराए पर माल लोड करने की सुविधा दी जा रही है। इससे व्यापारियों की लागत कम होगी और रेलवे के संसाधनों का पूरा इस्तेमाल हो सकेगा। CONCOR और डोर-टू-डोर सेवा की तैयारी CONCOR को भी एग्रीगेटर के रूप में पंजीकृत किया गया है। मुंबई से कोलकाता रूट पर फर्स्ट माइल-लास्ट माइल सेवा शुरू कर दी गई है, जिसे आगे और शहरों तक बढ़ाया जाएगा। हैदराबाद में भी FMLM के साथ पार्सल बुकिंग की अनुमति दी गई है। यहां जल्द ही डोर-टू-डोर सेवा शुरू करने की तैयारी है। इसकी सफलता के आधार पर इसे दूसरे जोन में भी लागू किया जाएगा। ऑनलाइन बुकिंग के लिए मोबाइल ऐप जैसी सुविधाओं पर जोर रेलवे पार्सल सेवाओं को और मजबूत करने के लिए आगे भी कई योजनाओं पर काम कर रहा है। इसमें ट्रांसशिपमेंट की सुविधा, ऑनलाइन बुकिंग के लिए मोबाइल ऐप, डोर-टू-डोर सेवा के लिए ज्यादा साझेदारियां, डबल डेकर कोच जिनके नीचे पार्सल स्पेस होगा, और 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली पार्सल ईएमयू ट्रेन शामिल हैं। रेलवे के इन बदलावों से पार्सल परिवहन को अब ज्यादा आसान, सस्ता और व्यापारी-अनुकूल बनाया जा रहा है। इससे छोटे और मध्यम व्यापारी, किसान और लॉजिस्टिक्स सेक्टर को नई गति मिलने की उम्मीद है।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 2:13 pm

गुरुग्राम में रेप के बाद युवती का मर्डर:अर्धनग्न हालत में मिली डेडबॉडी; पेंट निकली हुई, गले पर थे निशान

हरियाणा के गुरुग्राम में एक महिला की अर्धनग्न हालत में डेडबॉडी मिली है। पंचगांव के पास शनिवार दोपहर को ये शव बरामद हुआ है। महिला कमरे से नीचे अर्धनग्न थी। जिससे पुलिस को आशंका है कि रेप के बाद महिला का मर्डर कर दिया गया। महिला के गले पर निशान भी मिले है। मानेसर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पहचान के लिए आसपास के लोगों को दिखाया। पहचान नहीं होने पर पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम हाउस भिजवाने की तैयारी कर रही है। यहां बाघनकी रोड पर धीरज धर्मकांटा के पास यह डेडबॉडी पड़ी हुई थी। स्थानीय लोगों ने दोपहर करीब 12 बजे लाश देखी और तुरंत मानेसर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार महिला की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से रेप और मौत के सही कारण का पता चलेगा। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है, ताकि महिला की पहचान हो सके और आरोपियों को जल्द पकड़ा जा सके। हम इस खबर को लगातार अपडेट कर रहे हैं...

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 2:13 pm

सागर में गल्ला व्यापारी ने सुसाइड किया:दुकान में फंदे पर मिला शव; रात में घर नहीं लौटे थे, सुबह मालिक ने दी सूचना

सागर जिले के रहली थाना क्षेत्र में 57 वर्षीय गल्ला व्यापारी ने अपनी दुकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम कमलेश घोषी है। उनका शव शनिवार सुबह खमरिया स्थित उनकी दुकान में फंदे पर लटका मिला। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा बनाया। शनिवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है, पुलिस मामले की जांच कर रही है। फरियादी बेटे दीपेश घोषी ने बताया कि उसके पिता कमलेश (पुत्र काशीराम घोषी) मूल रूप से बगासपुरा के निवासी थे और वर्तमान में रहली के वार्ड क्रमांक-3 में रहते थे। वे खमरिया में किराए पर गल्ला (अनाज) की दुकान चलाते थे। बेटे ने बताया कि पिता कई बार दुकान पर ही रात में रुक जाते थे। शुक्रवार शाम को भी वे दुकान पर गए थे और वहीं रुके थे। दुकान मालिक ने दी फांसी लगाने की सूचनाशनिवार सुबह जब कमलेश घर नहीं लौटे, तो उनकी जानकारी निकाली गई। इसी दौरान दुकान मालिक ने सूचना दी कि पिता ने फांसी लगा ली है। सूचना मिलते ही दीपेश दुकान पर पहुंचा, तो पिता का शव फंदे पर झूल रहा था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से नीचे उतरवाया। कारण अज्ञात, जांच में जुटी पुलिसबेटे दीपेश का कहना है कि उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया, यह पता नहीं है। रहली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 2:10 pm

धर्मशाला में मिली बॉडी, सुसाइड नोट में रिश्तेदारों पर आरोप:रुपए को लेकर कर रहे थे परेशान; एमओबी-एफएसएल टीमों ने जुटाए सबूत, जांच पड़ताल जारी

बाड़मेर नेहरू नगर एक समाज की धर्मशाला में युवक का बॉडी मिली है। वहीं उसके पास एक सुसाइड नोट भी मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर एमओबी और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। बॉडी धर्मशाला के 5 नंबर रूम में मिली है। फिलहाल पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है। सुसाइड नोट रिश्तेदार से रुपए को लेकर परेशान करने की बात लिखी है। पुलिस के अनुसार कातरला भादूओं की ढाणी निवासी ओमप्रकाश (40) पुत्र भाखराराम तीन दिन पहले बाड़मेर शहर के नेहरू नगर समाज की धर्मशाला के रूम नंबर 5 में रुका हुआ था। शनिवार को सुबह हॉस्टल के 5 नंबर रूम से बदबू आने पर गेट को खोलकर देखा तो बेड पर ओमप्रकाश की बॉडी पड़ी मिली। इस पर कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। एसआई गोविंदराम मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। धर्मशाला के संचालक से जानकारी जुटाई। डीएसपी रमेश कुमार शर्मा भी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची एमओबी और एफएसएल टीम डीएसपी रमेश कुमार शर्मा ने बताया- घटना स्थल पर एमओबी और एफएसएल की टीमों को भिजवाया गया है। मौके से सबूत जुटाए जा रहे है। प्रथम दृष्टया सुसाइड करना सामने आया है। सुसाइड कैसे किया है पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा। फिलहाल परिजनों को सूचित किया गया है। उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 2:08 pm

PU प्रोफेसर का रिमांड खत्म, आज चंडीगढ़ कोर्ट में पेशी:लाई डिटेक्टर टेस्ट में फंसा; पत्नी का हाथ-पैर बांध जिंदा जलाया था

पंजाब यूनिवर्सिटी के हत्यारे प्रोफेसर भारत भूषण गोयल का 2 दिन का पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद आज कोर्ट में पेश किया जाएगा इससे पहले उनका 3 दिन का रिमांड था। पिछली सुनवाई पर कोर्ट में पुलिस ने आरोपी की बेटी के कंसेंट और आरोपी के मोबाइल की रिकवरी के लिए रिमांड बढ़ाने की मांग की थी। पुलिस ने प्रोफेसर को अपनी ही पत्नी सीमा गोयल के हाथ-पैर बांधकर जलाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। हत्या के बाद 4 साल तक प्रोफेसर पुलिस को गलत जानकारियां देता रहा। 4 वर्ष की लंबी जद्दोजहद के बाद जब पुलिस ने पॉलीग्राफ और ब्रेन इलेक्ट्रिकल ऑसिलेशन सिग्नेचर (BEOS) टेस्ट (लाई डिटेक्टर टेस्ट) करवाया तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। हत्या को लूट दिखाने के लिए उसने एक फिल्मी सीन क्रिएट किया था, लेकिन उसकी स्क्रिप्ट क्राइम इनवेस्टीगेशन के हिसाब से नहीं लिख पाया और आखिर में फंस गया। सिलसिलेवार ढंग से जानें पूरा मामला... मौके पर कोई गवाह नहीं, शातिर प्रोफेसर पुलिस को उलझाता रहा

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 2:06 pm

टीकमगढ़ में तहसीलदार ने किसान को थप्पड़ मारा:बल्देवगढ़ में खाद लाइन में किसान से मारपीट; लाइन से हटाया

टीकमगढ़ जिले के नगर परिषद बल्देवगढ़ में शनिवार को खाद के लिए लाइन में खड़े एक किसान के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि तहसीलदार ने किसान को थप्पड़ मारा और लाइन से बाहर कर दिया। यह घटना बल्देवगढ़ के मंगल भवन में हुई, जहां किसान यूरिया खाद की पर्ची लेने के लिए लाइन में खड़े थे। तहसीलदार अनिल गुप्ता पर आरोप है कि उन्होंने किसानों के साथ मारपीट की और उन्हें लाइन से हटाया। बताया जा रहा है कि किसान पिछले कई दिनों से खाद के लिए भटक रहे थे और अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। वीडियो में थप्पड़ मारते दिखे इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि तहसीलदार ने पीछे से किसान को थप्पड़ मारा। इसके बाद एक-एक कर तीन चार किसानों को खिड़की से हटा दिया। इसके अलावा कुछ किसानों से अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया। तहसीलदार पर किसानों को आरोप किसानों का आरोप है कि काफी देर बाद लाइन में लगने के बाद नंबर आया था, तहसीलदार ने हटाकर पीछे कर दिया। मामले को लेकर तहसीलदार अनिल गुप्ता फिलहाल कुछ भी कहने से बच रहे हैं। फोन लगाने पर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। हालांकि इस मामले में अब तक किसी भी किसान ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 2:05 pm

आईएएस संतोष वर्मा का बर्खास्तगी प्रस्ताव केंद्र को भेजा:जीएडी ने डीओपीटी को लिखा-वर्मा ने सामाजिक तनाव फैलाने वाला बयान दिया,सीएम हाउस का घेराव 10 दिन टला

ब्राह्मण बेटियों को लेकर अपशब्द कहने वाले और हाईकोर्ट पर एससी-एसटी को सिविल जज नहीं बनने देने का आरोप लगाने वाले आईएएस एवं अनुसूचितजाति-जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) के अध्यक्ष संतोष वर्मा के खिलाफ मप्र सरकार ने सख्त कदम उठाया है। सरकार ने कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) को वर्मा को सेवा से बर्खास्त करने का प्रस्ताव भेजा है। सरकार के इस कदम के बाद सवर्ण समाज ने सीएम हाउस का घेराव 10 दिन के लिए टाल दिया है। घेराव रविवार को होना था। सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) की ओर से भेजे गए प्रस्ताव में कहा गया है कि 23 नवंबर 2025 को अजाक्स के प्रांतीय अधिवेशन में वर्मा द्वारा दिए गए बयान के बाद प्रदेश में सामाजिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। प्रदेशभर में विवाद खड़ा हो गया है। विभिन्न सामाजिक संगठन, कर्मचारी संघ और जनप्रतिनिधियों की ओर से शासन को कई ज्ञापन सौंपे गए हैं। जिनमें वर्मा के आचरण को अखिल भारतीय सेवा आचरण नियमों के खिलाफ बताया गया है। प्रस्ताव में कहा गया है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2012 बैच के अधिकारी संतोष कुमार वर्मा को आईएएस पद से पृथक करने और आईएएस अवार्ड वापस लिए जाने के संबंध में अभ्यावेदन के परीक्षण के बाद यह प्रस्ताव भेजा गया है। वर्मा ने अजाक्स के प्रांतीय अधिवेशन में कहा था कि 'जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान नहीं देता या उससे संबंध नहीं बनता, तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए।' पदोन्नति और आपराधिक प्रकरण का ब्योरा दिया शासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि वर्मा मूलतः राज्य प्रशासनिक सेवा (आवंटन वर्ष 1996) के अधिकारी हैं। वर्ष 2019 में उन्हें राज्य सेवा से आईएएस में पदोन्नति के लिए चयन क्षेत्र में शामिल किया गया था। उस समय उनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 851/2016 लंबित होने के कारण उनकी संवीक्षा (Integrity) प्रमाणित नहीं की जा सकी थी। इसके बावजूद चयन समिति की बैठक में उनका नाम अनंतिम रूप से शामिल किया गया। 6 अक्टूबर 2020 का एक न्यायालयीन आदेश प्रस्तुत किए जाने के आधार पर उन्हें दोषमुक्त बताया गया और 16 अक्टूबर 2020 को उनकी संवीक्षा प्रमाणित कर दी गई। इसके बाद भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) के आदेश 6 नवंबर 2020 के द्वारा उन्हें आईएएस अवार्ड किया गया। फर्जी आदेश का आरोप और गिरफ्तारी इस मामले में शिकायत होने पर पुलिस जांच में यह तथ्य सामने आया कि 6 अक्टूबर 2020 का न्यायालयीन आदेश वास्तव में पारित ही नहीं हुआ था। इसे फर्जी पाए जाने पर वर्मा के विरुद्ध अपराध क्रमांक 155/2021 दर्ज किया गया। पुलिस ने उन्हें 10 जुलाई 2021 को गिरफ्तार किया था। निचली अदालत और उच्च न्यायालय से जमानत याचिका खारिज होने के बाद 27 जनवरी 2022 को उन्हें सर्वोच्च न्यायालय से जमानत मिली। निलंबन और बहाली पुलिस अभिरक्षा में 48 घंटे से अधिक समय तक रहने के कारण वर्मा को 13 जुलाई 2021 को अखिल भारतीय सेवा (अनुशासन एवं अपील) नियम 1969 के अंतर्गत निलंबित किया गया। बाद में विभागीय कार्यवाही प्रारंभ की गई। केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण, जबलपुर द्वारा 16 मई 2024 को निलंबन अवधि बढ़ाने के आदेश को निरस्त कर दिया गया, जिसके अनुपालन में 28 जनवरी 2025 को वर्मा को निलंबन से बहाल कर दिया गया। विभागीय जांच जारी वर्मा के विरुद्ध विभागीय जांच अभी भी जारी है। शासन का कहना है कि जिस दोषमुक्ति आदेश के आधार पर उनकी संवीक्षा प्रमाणित कर आईएएस पदोन्नति दी गई थी, वह वास्तविक नहीं पाई गई। इसी कारण अब उनकी आईएएस पदोन्नति नियुक्ति के संबंध में समुचित निर्णय लिए जाने के लिए यह प्रतिवेदन भारत सरकार को भेजा गया है। हाईकोर्ट को चुनौती देने का जिक्र नहीं जीएडी की अवर सचिव फरहीन खान की ओर से डीओपीटी को भेजे गए आईएएस संतोष कुमार वर्मा की बर्खास्त करने के प्रस्ताव में ब्राह्मण बेटियों और एससी-एसटी वर्ग का सिविल जज पद पर चयन नहीं होने को लेकर हाईकोर्ट पर आरोप लगाने संबंधि बयानों का जिक्र नहीं किया गया है। ब्राह्मण बेटियों को लेकर ये दिया था बयान भोपाल के अंबेडकर मैदान में 23 नवंबर को अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) का प्रांतीय सम्मेलन था, जिसमें आईएएस संतोष वर्मा को संघ का अध्यक्ष चुना गया। इसके बाद वर्मा ने कहा था कि जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान नहीं देता या उससे संबंध नहीं बनता, तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए। इतना ही नहीं, मंगलवार को वर्मा का दूसरा वीडियो सामने आया, जिसमें वे कहते दिख रहे हैं कि कितने संतोष वर्मा को तुम मारोगे, कितने को जलाओगे, कितने को निगल जाओगे। अब हर घर से एक संतोष वर्मा निकलेगा और जब हर घर से निकलेगा तो आपके पास इतनी ताकत नहीं कि आप हर संतोष वर्मा को जला सको। 14 दिसंबर का घेराव दस दिन के लिए टाला आईएएस संतोष कुमार वर्मा की बर्खास्तगी का प्रस्ताव केंद्र को भेजने की जानकारी के बाद 14 दिसंबर को सवर्ण समाज द्वारा किया जाने वाला सीएम हाउस का घेराव 10 दिन के लिए टाल दिया गया है। मंत्रालय अधिकारी कर्मचारी सेवा संघ के अध्यक्ष सुधीर नायक ने बताया कि सामान्य वर्ग एवं ब्राह्मण समाज के नागरिकों की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। समाज के नेताओं ने कहा कि सीएम यादव ने इसके जरिये कड़ा संदेश दिया है कि बहन, बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, भले ही वह व्यक्ति कितने भी ऊंचे पद पर हो। सवर्ण समाज की मांगें मामले से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए... 1. IAS संतोष वर्मा कृषि विभाग से हटाए गए राज्य सरकार ने बुधवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए विवादों में घिरे IAS संतोष वर्मा को कृषि विभाग से हटाकर मंत्रालय में उपसचिव के पद पर पदस्थ कर दिया। वहीं, वर्मा के लगातार विवादित बयानों से नाराज सवर्ण समाज और विभिन्न संगठनों ने 14 दिसंबर को मुख्यमंत्री निवास घेराव का ऐलान कर दिया है। ब्राह्मण समाज की बैठक में गुरुवार को इस फैसले पर अंतिम मुहर भी लगी। पढ़ें पूरी खबर... 2. IAS वर्मा बोले-कितनों को मारोगे, हर घर से संतोष निकलेगा आईएएस अधिकारी और अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिकारी-कर्मचारी संघ (अजाक्स) के अध्यक्ष संतोष वर्मा का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वे कहते दिख रहे हैं- कितने संतोष वर्मा को तुम मारोगे, कितने को जलाओगे, कितने को निगल जाओगे। अब हर घर से एक संतोष वर्मा निकलेगा और जब हर घर से निकलेगा, तो आपके पास इतनी ताकत नहीं कि आप हर संतोष वर्मा को जला सको। पढ़ें पूरी खबर... 3. IAS बोले- ब्राह्मण बहू दान में मिलने तक जारी रहे आरक्षण अजाक्स के प्रांतीय अधिवेशन में नवनिर्वाचित प्रांताध्यक्ष संतोष वर्मा ने कहा, “जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान नहीं देता या उससे संबंध नहीं बनता, तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए।” मंत्रालय सेवा अधिकारी-कर्मचारी संघ के अध्यक्ष इंजीनियर सुधीर नायक ने इसे “घोर आपत्तिजनक और सवर्ण समुदाय का अपमान” बताया है। IAS आचरण नियमों के तहत कार्रवाई की मांग की है। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 2:01 pm

बांदा में बस सीट नहीं मिलने पर चले लाठी-डंडे, VIDEO:यात्रियों के बीच हुई कहासुनी मारपीट में बदली, एक घायल

बांदा में एक निजी बस में सीट को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। शहर के भीड़भाड़ वाले क्योंटरा चौराहे पर दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे चले, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना सूरत से बांदा आ रही एक निजी बस में हुई। बस के अंदर सीट पर बैठने को लेकर दो यात्रियों के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। विवाद इतना बढ़ गया कि बस से उतरने के बाद दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर हॉकी स्टिक और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस मारपीट में एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं। वायरल वीडियो शहर कोतवाली क्षेत्र के क्योंटरा चौराहे इलाके का बताया जा रहा है। घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने इस पूरी वारदात का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 2:00 pm

जालौन में नहर में मिला महिला का शव:पुलिस ने पोस्टमार्टम लिए भेजा, घटनास्थल पर लोगों की भीड़

जालौन के कदौरा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक नहर से महिला का शव बरामद हुआ। यह घटना डालें का पुरवा और कदौरा के बीच स्थित नहर में हुई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान बड़गांव निवासी 60 वर्षीय बड़ी बहु (उर्फ दुग्गी), पत्नी देवी दयाल के रूप में हुई है। देखिए घटना से जुड़ी तस्वीरें... परिजनों ने बताया कि मृतका सोमवार को अपनी मजली बेटी के घर गई थी। शाम होने पर वह घर नहीं लौटी। देर रात तक जब वह घर नहीं पहुंची तो परिवार वालों को अनहोनी की आशंका हुई। इसके बाद परिजनों ने रिश्तेदारों व आसपास के गांवों में उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। शनिवार सुबह ग्रामीणों ने डालें का पुरवा–कदौरा मार्ग के पास नहर में एक महिला का शव देखा। सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। शव की शिनाख्त होते ही परिजनों में दुख का माहौल छा गया और वे घटनास्थल पर पहुंचे। घटना की सूचना मिलते ही कदौरा थाना प्रभारी (SO) प्रभात कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी (CO) कालपी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को नहर से बाहर निकलवाया और आवश्यक पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। महिला की मौत को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। घटनास्थल पर मृतक के लड़के देव शरण, रामबाबू, रामकुमार, नंद किशोर, चुटकु निषाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। गांव में शोक का माहौल है। परिजनों ने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 1:59 pm

पिकअप से मिली 7 लाख की अवैध शराब जब्त:गुजरात के लिए हो रही थी तस्करी, ड्राइवर गिरफ्तार; बिछीवाड़ा पुलिस की कार्रवाई

डूंगरपुर की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने रतनपुर बॉर्डर पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की है। पुलिस ने एक बंद बॉडी पिकअप से यह शराब बरामद की और चालक को गिरफ्तार कर लिया। यह शराब गुजरात तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी। बिछीवाड़ा थाने के सीआई कैलाश सोनी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के निर्देश पर शराब तस्करी के खिलाफ 'ऑपरेशन स्वच्छता' चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत बिछीवाड़ा थाना पुलिस की ओर से देर रात राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर नाकेबंदी की जा रही थी। इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक बंद बॉडी पिकअप से गुजरात में शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने बताए गए वाहन को रुकवाया। पिकअप चालक ने अपनी पहचान चूरू निवासी विनोद कुमार नाई के रूप में बताई। उसने पूछताछ में वाहन को गुड्स करियर बताया, लेकिन मुखबिर की सूचना पुख्ता होने पर पुलिस ने पिकअप की तलाशी ली। तलाशी के दौरान वाहन में शराब के कार्टन भरे हुए मिले। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत पिकअप को जब्त कर लिया और उसमें से 43 कार्टन शराब बरामद की। जब्त शराब की कीमत करीब 7 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने चालक विनोद कुमार नाई को गिरफ्तार कर लिया है और उससे आगे की पूछताछ जारी है।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 1:59 pm

सिर में डंडा मारकर दोस्त की हत्या का आरोपी गिरफ्तार:आरोपी ने नशे में हुए विवाद के बाद वारदात को अंजाम दिया था

भोपाल के कमला नगर थाना इलाके में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि मृतक और वह दोस्त थे। वारदात से पूर्व दोनों ने एक साथ शराब पी थी। नशे में गाली-गलोच हो गई। इससे गुस्सा होकर उसने युवक की सिर में डंडा मारकर हत्या कर दी। पार्टियों में तंदूर लगाने का काम करता था कमला नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 36 वर्षीय कैलाश यादव कोटरा इलाके में रहता था। वह ड्राइवर था तथा प्राइवेट वाहन चलाता था। मोहल्ले में रहने वाले राहुल बाडेकर से उसकी दोस्ती थी। राहुल शादी-विवाह समारोह के तंदूर लगाने का काम करता था। दोनों शराब पीने के आदी थे तथा अक्सर ही साथ में बैठकर शराब पीते थे। खून से लथपथ मिला था युवक गत 9 दिसंबर की रात दोनों कोटरा में साथ में बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान उनके बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर कैलाश ने गाली-गलौज करना शुरू कर दी। राहुल ने गाली देने से मना किया लेकिन वह नहीं माना। इस पर गुस्साए राहुल ने कैलाश पर डंडे से हमला कर दिया। हमला करने के बाद राहुल मौके से भाग निकला। रात करीब तीन बजे एक युवक ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची तथा कैलाश को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। यहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया, पीएम में सिर में चोट से मौत की पुष्टि हुई और पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 1:59 pm

करणभूषण सिंह और योगी मुलाकात के दौरान हंसते नजर आए:गोंडा के राष्ट्रकथा महोत्सव का दिया आमंत्रण, अपने जन्मदिन पर लिया आशीर्वाद

गोंडा की कैसरगंज लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद करण भूषण सिंह ने लखनऊ पांच कालिदास मार्ग पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। यह शिष्टाचार भेंट मुख्यमंत्री आवास पर हुई है मुलाकात के दौरान सीएम योगी और सांसद करण भूषण सिंह मुस्कुराते हुए सहज मुद्रा में दिखे है। मुलाकात का मुख्य उद्देश्य गोंडा में आयोजित होने वाले 'राष्ट्रकथा महोत्सव' के लिए मुख्यमंत्री को आमंत्रण पत्र देना था। सांसद करण भूषण सिंह ने सीएम योगी को महोत्सव में शामिल होने के लिए व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया। यह महोत्सव गोंडा में 1 जनवरी से 8 जनवरी तक चलेगा, जिसके आयोजक पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह हैं। सांसद करण भूषण सिंह ने अपने जन्मदिन के अवसर पर भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सांसद का आमंत्रण स्वीकार करते हुए महोत्सव में शामिल होने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री के आश्वासन से गोंडा के आयोजकों और स्थानीय लोगों में उत्साह है। मुलाकात के दौरान कई राजनीतिक मुद्दों पर भी करण भूषण सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच बातचीत हुई है। इस मुलाकात को गोंडा में होने वाले धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन को मुख्यमंत्री का समर्थन मिलने के प्रतीक के तौर पर देखा जा रहा है। यह नव-निर्वाचित सांसद और मुख्यमंत्री के बीच बेहतर समन्वय को भी दर्शाता है। इससे पहले करण भूषण सिंह गृहमंत्री अमित शाह से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात कर चुके हैं।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 1:57 pm

500 बच्चों ने गैपसागर झील पर बनाई रंगोली:राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर जिला प्रशासन और नगर परिषद ने किया आयोजन

डूंगरपुर में राज्य सरकार के कार्यकाल की दूसरी वर्षगांठ पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जिला प्रशासन और नगर परिषद ने गैपसागर झील की पाल पर रंगोली और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें शहर के लगभग 500 स्कूली बच्चों ने भाग लिया। डूंगरपुर नगरपरिषद के सभापति अमृतलाल कलासुआ ने बताया कि राज्य सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों में कला और संस्कृति के प्रति रुचि बढ़ाना तथा उन्हें राज्य सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों से अवगत कराना है। प्रतियोगिता में शहर के सरकारी और निजी स्कूलों के लगभग 500 बच्चों ने हिस्सा लिया। इन बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण और नशामुक्ति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी कल्पनाओं को रंगों के माध्यम से रंगोली और चित्रों के रूप में प्रदर्शित किया। सभापति कलासुआ ने यह भी बताया कि दोनों प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों का चयन किया जाएगा। इन विजेता बच्चों को नगर परिषद द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 1:57 pm

7175 विद्यार्थियों ने दी नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा:बुलंदशहर के 14 केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न

बुलंदशहर। जवाहर नवोदय विद्यालय बुकलाना में कक्षा-6 में प्रवेश के लिए शनिवार को प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। जिले के 14 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चली इस परीक्षा में कुल 7,175 विद्यार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों की भीड़ देखी गई। प्रशासन और शिक्षा विभाग की कड़ी निगरानी में सभी केंद्रों पर परीक्षा नकलविहीन और अनुशासित माहौल में संपन्न हुई। केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पर्यवेक्षक तैनात किए गए थे और सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम थे। परीक्षा शुरू होने से पहले विद्यार्थियों के प्रवेश पत्रों की जांच की गई और निर्धारित समय पर केंद्रों के द्वार बंद कर दिए गए। जवाहर नवोदय विद्यालय बुकलाना में कक्षा-6 की 80 सीटों के लिए 7,175 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिससे प्रवेश के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। अभिभावकों में भी इस परीक्षा को लेकर खासा उत्साह था। प्रवेश परीक्षा के लिए जिले में कुल 14 विद्यालयों को केंद्र बनाया गया था। इनमें अग्रसेन इंटर कॉलेज, सिकंदराबाद; एसएस इंटर कॉलेज, सिकंदराबाद; डीएन इंटर कॉलेज, गुलावठी; अमर सिंह इंटर कॉलेज, लखावटी; राजकीय इंटर कॉलेज, बुलंदशहर; एलडीएवी इंटर कॉलेज, अनूपशहर; राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, बुलंदशहर; इंदिरा गांधी कन्या इंटर कॉलेज, स्याना; पब्लिक इंटर कॉलेज, स्याना; शिव कुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज, जहांगीराबाद; एसएमजेईसी इंटर कॉलेज, खुर्जा; श्री केएल शास्त्री इंटर कॉलेज, मूनी; इंटरमीडिएट कॉलेज, पहासू और कुबेर इंटर कॉलेज, डिबाई शामिल थे। परीक्षा समाप्त होने के बाद विद्यार्थियों ने प्रश्नपत्र को संतुलित बताया। वहीं, अभिभावकों ने प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। अब विद्यार्थियों और अभिभावकों को परीक्षा परिणाम की घोषणा का इंतजार है। चयनित विद्यार्थियों को आगे की प्रवेश प्रक्रिया के लिए सूचित किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 1:56 pm

निनोर में खेत पर युवती सहित मां-बहन से मारपीट:लोहे की रॉड से हमला, पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा

प्रतापगढ़ जिले के दलोट तहसील के निनोर गांव में खेत पर काम कर रही युवती, उसकी मां और बहन के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। सालमगढ़ थाना अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। घटना 11 दिसंबर की है। पीड़िता मेघा बैरागी के अनुसार, वह अपनी मां दुर्गा बैरागी और बहन पूजा बैरागी के साथ खेत पर काम कर रही थी। इसी दौरान कैलाश दास पुत्र प्रहलाददास और कौशल्या बाई लोहे की रॉड व धारदार हथियार लेकर मौके पर पहुंचे और गाली-गलौच के बाद मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव करने आई मां दुर्गा बैरागी के सिर पर लोहे की रॉड से वार किया गया, जिससे वह अचेत हो गईं। बहन पूजा बैरागी के साथ भी मारपीट की गई। दुर्गा बैरागी के सिर में गंभीर चोट आई और उन्हें दलोट से प्रतापगढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनके सिर में सात टांके लगाए गए। पीड़िता ने आरोप लगाया कि रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद आरोपी परिवार को धमकियां दे रहे हैं। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को हिरासत में लिया है। मामले की जांच जारी है।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 1:54 pm

1₹ किलो जमीन देंगे वाले CM के एडिटेड-वीडियो पर FIR:भूपेश है तो भरोसा है पेज से हुआ शेयर, BJP बोली-छवि खराब करने की साजिश

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें रायगढ़ की सभा के दौरान CM एक रुपए किलो में आदिवासी समाज के युवाओं को जमीन देने की बात कहते नजर आ रहे हैं। भाजपा का आरोप है कि, इस वीडियो को जानबूझकर एडिट किया गया है। जिससे मुख्यमंत्री की छवि धूमिल हो सके। ओरिजिनल वीडियो में एक रुपए एकड़ कहा गया है। फिलहाल, इस मामले में भाजपा प्रवक्ता की शिकायत के बाद सिविल लाइन पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। भाजपा नेताओं के मुताबिक, इस वीडियो को भूपेश है तो भरोसा है और मनीषा गोंड नाम के फेसबुक पेज से शेयर किया गया है। इस मामले में पुलिस अब आगे की जांच कर रही है। भाजपा ने एसपी से की शिकायत रायपुर शहर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा का प्रतिनिधिमंडल एसपी कार्यालय पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि, मुख्यमंत्री साय ने 2 दिसम्बर को रायगढ़ के बोईरदादर में आयोजित सामाजिक सम्मेलन में आदिवासी समाज के युवाओं को एक रुपए प्रति एकड़ दर से उद्योग के लिए भूमि उपलब्ध कराने की बात कही थी। लेकिन उस वीडियो को एडिट कर सोशल मीडिया पर गलत संदर्भ में वायरल किया गया, जिससे जनता में भ्रम फैलाया गया है। एडिटेड वीडियो से जनता में भ्रम फैलाने का आरोप भाजपा प्रवक्ता अमित चिमनानी ने आरोप लगाया कि, मनीषा गोंड़ ने अपने फेसबुक अकाउंट से मुख्यमंत्री के बयान को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत किया और उसे वायरल किया। इसके साथ ही “भूपेश है तो भरोसा है” फेसबुक पेज से भी वीडियो एडिट कर साझा किया गया। भाजपा नेताओं ने कहा कि, इस हरकत से मुख्यमंत्री की छवि धूमिल हुई है। आम जनता, किसान और आदिवासी समाज की भावनाएं आहत हुई है। राजनीतिक साजिश का आरोप भाजपा प्रतिनिधियों ने पुलिस को बताया कि, इस पूरे घटनाक्रम के पीछे विपक्षी दल कांग्रेस की साजिश हो सकती है। मुख्यमंत्री की लोकप्रियता और प्रदेश में तेजी से हो रहे विकास कार्यों से कांग्रेस बौखला गई है। इसलिए वह अब वीडियो एडिटिंग जैसे निम्न स्तर के हथकंडे अपनाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही। भाजपा ने पुलिस से आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। भाजपा ने कहा- कांग्रेस कर रही है भ्रामक राजनीति भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश ठाकुर ने कहा कि, कांग्रेस के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है। इसलिए वह वीडियो एडिट कर भ्रामक प्रचार में उतर आई है। सीएम साय के नेतृत्व में प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है, लेकिन कांग्रेस को यह अच्छा नहीं लग रहा है। इस दौरान अमित चिमनानी, शताब्दी पांडेय, डॉ. किरण बघेल, बृजेश पांडे, रिसिराज पिठवा, अंजनेश शुक्ला, सत्यम दुवा, शिवजलम दुबे समेत बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 1:54 pm

बाघ ने सांड को 100मीटर तक घसीट कर मार डाला:गोला में गन्ने के खेत में मिला शव, शोर मचाने पर भागा

लखीमपुर खीरी के गोला वन रेंज में एक बाघ ने सांड पर हमला कर उसे मार डाला। यह घटना भवानीगंज गांव से 100 मीटर दूर जंगल के किनारे एक गन्ने के खेत में हुई। सुबह जब किसान गन्ने की छिलाई के लिए खेत में पहुंचे, तो उन्होंने बाघ को सांड का मांस खाते हुए देखा। किसानों के शोर मचाने पर बाघ गन्ने के खेत में ही दूसरी ओर चला गया। घटना की सूचना गोला वन रेंजर संजीव तिवारी को दी गई। सूचना मिलते ही वे अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम बाघ की लोकेशन ट्रेस कर रही है। स्थानीय लोगों और श्रमिकों ने बताया कि बाघ सांड को करीब 100 मीटर तक गन्ने के खेत के अंदर घसीट कर ले गया था। श्रमिकों ने घसीटने के निशान देखकर बाघ को सांड के पास पाया था। गोला रेंजर संजीव तिवारी ने बताया कि यह मामला जंगल के निकट का है। बाघ जंगल से निकलकर आया था और वापस चला गया है। उन्होंने मजदूरों और किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी। रेंजर ने कहा कि गन्ने की छिलाई का समय चल रहा है, इसलिए खेत में समूह में और सावधानी से काम करें।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 1:51 pm

चूरू में तेज रफ्तार कार पलटी, 4 युवक घायल:पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती, झुंझुनूं से किसी काम से चूरू आए थे

चूरू के गाजसर रोड पर शुक्रवार देर रात एक तेज रफ्तार कार पलट गई और सड़क किनारे बनी दुकान के शटर से टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार चार युवक घायल हो गए। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना से एएसआई वीरेंद्र सिंह जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को तुरंत एक निजी वाहन से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज किया गया। हादसे की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना से हेड कॉन्स्टेबल बिरमा देवी अस्पताल पहुंचीं और घायलों से घटना के बारे में पूछताछ की। पूछताछ में सामने आया कि झुंझुनूं के भारू का बास निवासी रोबिन (22), नैयासर निवासी ओम सिंह (30), बीदासर चूरू निवासी सुमित सिंह (30) और झुंझुनूं निवासी आशीष जांगिड़ (30) किसी काम से झुंझुनूं से चूरू आए थे। ये युवक चूरू से आगे भालेरी की तरफ जा रहे थे, तभी गाजसर रोड पर उनकी तेज रफ्तार कार पलट गई और दुकान के शटर से जा टकराई। हादसे में घायल हुए चारों युवकों का डीबी अस्पताल में इलाज किया गया। फिलहाल, सभी घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है ताकि यह पता चल सके कि युवक किस काम से और कहां जा रहे थे।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 1:51 pm

देवास में गाड़ी की टक्कर से युवक की मौत:भौंरासा टोल नाके पर पीयूसी बनाने का काम करता था, आरोपी चालक की तलाश जारी

देवास के भोपाल रोड पर भौंरासा टोल नाके के पास सोमवार शाम एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। उनकी बाइक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। जानकारी के अनुसार, 27 वर्षीय संदीप जाट सोनकच्छ थाना क्षेत्र के ग्राम बावई का निवासी था और वह भौंरासा टोल नाके से घर लौट रहा था। तभी अज्ञात वाहन की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी दौरान टोल नाके की एम्बुलेंस से उसे तुरंत जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक टोल नाके पर वाहनों के लिए पीयूसी (प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र) बनाने का काम करता था। उसके परिवार में दो छोटे बच्चे हैं और पिता कृषक हैं। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 1:49 pm

लुधियाना में अवैध कब्जे हटाने गई टीम पर हमला:इंचार्ज ​​​​​​​बोले- पहले गाड़ी रोककर नारेबाजी की, फिर हाथापाई; जान से मारने की दी धमकी

लुधियाना के टिब्बा इलाके में नगर निगम की तहबाजारी टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। टीम अवैध कब्जे हटाकर लौट रही थी, तभी यह घटना हुई। नगर निगम तहबाजारी जोन-बी के इंचार्ज सुनील कुमार ने बताया कि उनकी टीम मायापुरी इलाके में अवैध कब्जों को हटाने की कार्रवाई कर रही थी। कार्रवाई के बाद लौटते समय कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी रोक ली और उस पर मुक्के मारे। इसके बाद वहां भीड़ जमा हो गई, जिसने नारेबाजी की। भीड़ ने नगर निगम की टीम के साथ हाथापाई भी की और जान से मारने की धमकियां दीं। इस घटना के संबंध में तहबाजारी इंचार्ज सुनील कुमार ने सुभाष नगर चौकी में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही पुलिस पुलिस ने इस मामले में छह नामजद और दस अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 132, 221, 351(2) और 190 के तहत मामला दर्ज किया है। चौकी इंचार्ज राजिंदर सिंह ने बताया कि नामजद आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई है, लेकिन वे फरार हैं। पुलिस अज्ञात आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच में जुटी है। इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 1:48 pm

कोटा के रामपुरा में श्याम महोत्सव शुरू:बाबा की निशान यात्रा निकाली गई, पांच लड़कियों का कन्यादान करेगी विवाह समिति

श्री श्याम कन्या विवाह समिति की ओर आयोजित दो दिवसीय श्री श्याम महोत्सव का शुभारंभ शनिवार को श्रद्धा और उत्साह के साथ हुआ। श्याम बाबा की भव्य निशान यात्रा निकाली गई। महोत्सव के अंतर्गत समिति की ओर से पांच कन्याओं का कन्यादान किया जाएगा। निशान यात्रा टीलेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर फर्नीचर मार्केट, मल्टीपरपज स्कूल, सूरजपोल गेट, कैथूनीपोल थाना, गंदीजी की पुल, पुरानी सब्जी मंडी व अग्रसेन बाजार होते हुए रामपुरा मुख्य बाजार में संपन्न हुई। यात्रा में डीजे, बग्घियां और श्रद्धालुओं की भारी भागीदारी रही। इस अवसर पर खाटू श्याम बाबा की भव्य झांकी सजाई गई, जिसका दिल्ली के कलाकारों की ओर फूलों से आकर्षक श्रृंगार किया गया। मार्ग में जगह-जगह तोरण द्वार, पुष्प वर्षा और खाटू वाले के जयकारे गूंजते रहे। श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न स्थानों पर अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई थी। महोत्सव के अंतर्गत आज रात को रामपुरा बाजार में भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें त्रिशा सुथार सहित ख्यातनाम कलाकार श्याम बाबा के सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे। महोत्सव के तहत 14 दिसम्बर को 5 कन्याओं का कन्यादान भी किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक पं. अभिषेक शर्मा ने बताया कि 14 दिसंबर को सुबह 10 बजे से सर्वजातीय निशुल्क कन्या विवाह आयोजित होगा। जिसमें संतों के सान्निध्य में जरूरतमंद कन्याओं के हाथ पीले किए जाएंगे। इस दौरान 10.30 बजे वर वधु की निकासी निकाली जाएगी। जो रामपुरा मुख्य बाजार से प्रारंभ होकर आर्य समाज रोड, धान मंडी होते हुए वापस विवाह स्थल पर पहुंचेगी। जहां 11 बजे तोरण की परंपरा निभाई जाएगी। इसके बाद 12 बजे फेरे होंगे।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 1:47 pm

रोहतक में गोशाला का बाड़ा तोड़ने पर भड़के समाजसेवी:नवीन जयहिंद ने तारबंदी की, बोले-नोटिस तक नहीं दिया; 200 गोवंश सड़क पर आ गए

रोहतक में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) की तरफ से राजीव गांधी खेल स्टेडियम के पास पुल के नीचे स्थापित गोशाला के बाड़े को शुक्रवार बिना नोटिस के तोड़ दिया, जिसके खिलाफ समाजसेवी एकत्रित हुए। समाजसेवी नवीन जयहिंद ने मौके पर पहुंचकर तोड़े गए बाड़े पर तारबंदी की और विरोध जताया। गोवंश सेवा समिति की महासचिव पुष्पा राणा ने बताया कि HSVP की तरफ से कल दोपहर के समय प्रशासनिक अमला कार्रवाई करने के लिए पहुंचा। उस समय गोशाला के बाड़े में गोवंश मौजूद थे। कार्रवाई करने से पहले किसी भी प्रकार का नोटिस HSVP की तरफ से समिति को नहीं दिया गया। यह बाड़ा अस्थाई तौर पर स्थापित किया गया था और गोशाला में करीब 750 गाय हैं, जिनके लिए यह बाड़ा बनाया गया था। 15 लाख रुपए का नुकसान पुष्पा राणा ने बताया कि प्रशासन की इस कार्रवाई की वजह से करीब 200 से अधिक गोवंश सड़कों पर आ गए हैं, जबकि समिति को करीब 15 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। ग्रीन बेल्ट में बनाए इस बाड़े को हटाने से पहले अगर HSVP की तरफ से नोटिस दिया जाता, तो उनका नुकसान नहीं होगा और गोवंश को भी दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सकता था, जो आज सड़क पर आ गया है। 10 साल से अधिक समय से चल रही गोशाला पुष्पा राणा ने बताया कि एक ओर प्रदेश सरकार गायों की रक्षा पर जोर दे रही है, वहीं दूसरी ओर अधिकारी इस प्रकार की कार्रवाई करके क्या संदेश देना चाहते हैं। गोशाला पिछले 10 साल से भी ज्यादा समय से चलाई जा रही है। प्रशासनिक अमला के साथ भारी संख्या में पुलिस बल था। यह कार्रवाई इस प्रकार की गई जैसे गोशाला में कोई आपराधिक गतिविधि चल रही हो। उन्होंने दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की। आईजी ने शुरू की थी गोशाला पुष्पा राणा ने बताया कि श्रीकांत जाधव जब रोहतक रेंज के आईजी थे, तब उन्होंने सड़कों पर घूम रही बेसहारा गायों को गोशाला भेजने के लिए अभियान चलाया था। मिशन स्ट्रे कैटल के तहत इन गायों को पुलिस की ओर से गोशालाओं में भेजा गया था। यह गोशाला भी उसी दौरान स्थापित की गई थी। इस मामले में सरकार को संज्ञान लेना चाहिए। कार्रवाई से पहले देना चाहिए था नोटिस समाजसेवी नवीन जयहिंद ने कहा कि गोमाता के लिए यह बाड़ा बनाया गया था। HSVP की तरफ से पहले कोई नोटिस नहीं दिया गया और सीधे कार्रवाई कर दी। जिस समय कार्रवाई की, उस समय गोवंश मौजूद था। गौ-माता आज सड़क पर फिर घूम रही है। भाजपा कार्यालय के बाहर भी गोवंश बैठा हुआ है। नवीन जयहिंद ने कहा कि यहां कोई कब्जा नहीं कर रखा था, बल्कि गोवंश के लिए अस्थाई बाड़ा बनाया था, जहां गोवंश को रखा हुआ था। प्रशासन की इस कार्रवाई से समिति को भारी नुकसान हुआ है। वह तारबंदी करके बाड़े को ठीक कर रहे है। अगर कोई कार्रवाई करनी है तो उनके खिलाफ कर सकते हैं।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 1:46 pm

नाबालिग पर धर्म परिवर्तन करने का बनाया दबाव:शादी का झांसा देकर दिल्ली से कोटा लेकर आया, लड़के ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर फंसाया था

कोटा रेलवे स्टेशन से नाबालिग लड़का-लड़की को पकड़ा गया है। लड़का शादी का झांसा देकर लड़की को भगाकर लेकर आया था। यहां आकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया, जिसका लड़की ने विरोध किया और पुलिस को शिकायत कर दी। जांच में सामने आया कि लड़के ने अलग-अलग नामों से इंस्टाग्राम पर आईडी बना रखी थी और लड़कियों का फंसाता था। दोनों नाबालिगों को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया है। इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर फंसायाबाल कल्याण समिति के सदस्य ऋषभ कुमार जैन ने बताया- लड़का-लड़की दोनों 17 साल के है। कोटा रेलवे पुलिस की जानकारी पर दोनों को लेकर आए। दोनों के बयान लिए, जिसमें लड़की ने बताया कि अक्टूबर महीने में दोनों की इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। लड़के ने शादी की बात कही और दोनों कोटा आ गए। अलग-अलग नाम से बना रखी थी आईडीकोटा आने पर लड़के ने कहा कि वो मुस्लिम है और उसे शादी के लिए धर्म परिवर्तन करना होगा। लड़की ने कहा कि लड़के ने धोखा दिया और उससे ये बात छुपाई थी। मोबाइल देखने पता लगा कि उसने अलग-अलग नामों से इंस्टाग्राम पर आईडी बना रखी और लड़कियों को फंसाता है। बाल कल्याण समिति के सदस्य ऋषभ कुमार ने बताया कि सूचना पर लड़की की मां भी कोटा आ गई है। परिजनों ने दिल्ली में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। लड़की को बालिका गृह भेजा गया है।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 1:45 pm

रेलवे अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाई गईं:महाप्रबंधक ने किया फार्मेसी विंग का उद्घाटन, दवा वितरण से मरीजों को होगी सुविधा

गोरखपुर के ललित नारायण मिश्र केंद्रीय रेलवे अस्पताल (एला नाम) में फॉर्मेसी विंग खुल गया है। अब मरीजों को हर समय बेहतरीन चिकित्सा के साथ दवा की सुविधा मिलेगी। फार्मेसी विंग अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। यह पूरी तरह वातानुकूलित है। इसमें 10 काउंटर बनाए गए हैं। मरीजों के साथ- साथ परिजन की सुविधा का भी ख्याल रखा गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक उदय बोरवणकर ने चिकित्सालय के वरिष्ठ सफाईकर्मी परशुराम प्रसाद से फीता कटवाकर फार्मेसी विंग (दवा वितरण) और बहिरंग प्रखण्ड (ओपीडी) के फसाड का उद्घाटन किया। बेहतरीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दिए निर्देश उसके बाद नव निर्मित फार्मेसी विंग में अत्याधुनिक सुविधाओं का निरीक्षण कर डॉक्टरों को हर समय पर बेहतरीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। साथ ही परिसर में पौधारोपण भी किया। इस दौरान मेडिकल डायरेक्टर डॉ. मोहम्मद एए खान ने नवनिर्मित फार्मेसी विंग के बारे में महाप्रबंधक को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि नव निर्मित फार्मेसी विंग को पूरी तरह वातानुकूलित बनाया गया है, जिसमें दस काउंटर बनाए गए हैं। चिकित्सालय में दवा वितरण को सुविधाजनक बनाएंगे। फार्मेसी विंग में मरीजों और उनके परिजनों को बैठने के लिए उत्तम व्यवस्था के साथ पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग प्रसाधन की व्यवस्था की गई है। मौके पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) अभय कुमार गुप्ता, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर संजय सिंहल, प्रमुख मुख्य इंजीनियर नीलमणि, प्रधान वित्त सलाहकार अमरजीत गौतम, अपर मुख्य स्वास्थ्य निदेशक डा. अनिता शर्मा समेत वरिष्ठ रेल अधिकारी, चिकित्सक, सुपरवाइजर और कर्मचारी उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 1:44 pm

कौशांबी में कार ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मारी:पत्नी की मौत, पति गंभीर रूप से घायल; कार चालक फरार

कौशांबी जिले में शनिवार सुबह करीब 11:30 बजे एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। इस हादसे में पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। यह घटना करारी थाना क्षेत्र के मोज्जमपुर गेट के पास हुई। ईशिपुर, थाना सराय अकिल निवासी मीना देवी अपने पति राम राज पाल के साथ बाइक पर बैठकर कल्यानपुर जा रही थीं। जैसे ही वे करारी के समीप मोज्जमपुर गांव के सामने पहुंचे, एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मीना देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पति राम राज पाल घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घायल पति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 1:43 pm

झालावाड़ की भीमसागर कॉलोनी में हरे पेड़ काटे:बेचने की बात आई सामने, तहसीलदार ने निरीक्षण कर कार्रवाई का दिया आश्वासन

झालावाड़ शहर की भीमसागर कॉलोनी में दर्जनों हरे पेड़ अवैध रूप से काटे जाने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलने पर शुक्रवार शाम तहसीलदार नरेंद्र मीना ने मौके का निरीक्षण किया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। सिंचाई विभाग की भीमसागर कॉलोनी में अज्ञात लोगों ने दर्जनों पेड़ों को काटकर बेच दिया। इस अवैध कटाई की भनक किसी को नहीं लगी, जब तक कि यह मामला मीडिया की नजर में नहीं आया। इसके बाद स्थानीय प्रशासन को सूचित किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए, एसडीएम अभिषेक चारण ने तत्काल संज्ञान लिया। उन्होंने तहसीलदार नरेंद्र मीना को अपनी टीम के साथ मौके पर भेजा। तहसीलदार के निरीक्षण में पुष्टि हुई कि दर्जनों हरे पेड़ों को गुपचुप तरीके से काटा गया और बेच दिया गया था। तहसीलदार नरेंद्र मीना ने बताया कि इस मामले की पूरी जानकारी जुटाकर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। काटे गए पेड़ों में सागवान, चंदन और शीशम जैसे बेशकीमती वृक्ष शामिल बताए जा रहे हैं। इस संबंध में वन विभाग की टीम भी जांच के लिए मौके पर पहुंचेगी और पेड़ों की जानकारी लेकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करेगी। यह भी सामने आया है कि सिंचाई विभाग की इस कॉलोनी में पेड़ों की कटाई के लिए प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली गई थी।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 1:42 pm

तेल-गैस नीति में सात दशक बाद ऐतिहासिक बदलाव:बाड़मेर ऑयल फील्ड्स को मिलेगा 30 साल का एक्सटेंशन, निवेश-उत्पादन बढ़ेंगे

देश के पेट्रोलियम और ऊर्जा क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा और निर्णायक सुधार करते हुए सात दशक पुराने कानून में संशोधन किया है। इस फैसले का सीधा और सबसे बड़ा असर राजस्थान के बाड़मेर ऑयल फील्ड्स पर पड़ने वाला है, जहां से देश के कुल कच्चे तेल का करीब 25 प्रतिशत उत्पादन होता है। नए नियमों से बाड़मेर–सांचौर बेसिन में उत्पादन बढ़ाने की राह और आसान होगी, साथ ही पुराने एग्रीमेंट के नवीनीकरण में लगने वाला लंबा इंतजार भी खत्म हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी की पहल पर अधिसूचित इन नए नियमों को ऊर्जा क्षेत्र में ऐतिहासिक मोड़ माना जा रहा है। दशकों से घरेलू उत्पादन बढ़ाने और आयात पर निर्भरता घटाने की चुनौती झेल रहे भारत के लिए यह फैसला नई दिशा तय करता नजर आ रहा है, जिसमें बाड़मेर की भूमिका सबसे अहम मानी जा रही है। बाड़मेर–सांचौर बेसिन को मिलेगा 30 साल का एक्सटेंशन नई नीति के तहत अब बाड़मेर–सांचौर बेसिन में संचालित ऑयल ब्लॉक्स को पहले मिलने वाले 10 साल के विस्तार के बजाय 30 साल तक का एक्सटेंशन मिल सकेगा। इससे यहां काम कर रही कंपनियों को दीर्घकालिक योजना बनाने, नए निवेश और आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल का अवसर मिलेगा। विशेषज्ञों के अनुसार इससे बाड़मेर के तेल क्षेत्रों में उत्पादन बढ़ने के साथ रोजगार और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। अनिल अग्रवाल बोले- ऊर्जा इतिहास का ‘मील का पत्थर’ देश के कुल तेल-गैस उत्पादन में करीब 25 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाले वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने इस फैसले को भारत के ऊर्जा इतिहास का ‘मील का पत्थर’ बताया है। उन्होंने कहा कि बाड़मेर जैसे क्षेत्रों में हाइड्रोकार्बन संसाधनों की अपार क्षमता है, लेकिन पुराने नियमों के कारण इसका पूरा उपयोग नहीं हो पा रहा था। नए संशोधन इन संभावनाओं को पूरी तरह सामने लाएंगे। घरेलू उत्पादन बढ़ेगा, आयात पर निर्भरता घटेगी अनिल अग्रवाल ने कहा कि भारत दुनिया के सबसे किफायती तेल और गैस उत्पादक देशों में से एक है। बाड़मेर के ऑयल फील्ड्स में उत्पादन बढ़ने से न केवल घरेलू आपूर्ति मजबूत होगी, बल्कि आयात पर निर्भरता भी कम होगी। इसका सीधा फायदा उपभोक्ताओं को सस्ती और सुलभ ऊर्जा के रूप में मिलेगा, खासकर गरीब और मध्यम वर्ग को। बाड़मेर में निवेश और रोजगार के नए अवसर नई नीति से ऊर्जा क्षेत्र में निवेश के दरवाजे और ज्यादा खुलेंगे। इससे बाड़मेर में तेल-गैस से जुड़े स्टार्ट-अप्स, ठेकेदारों और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होने की संभावना है। अब तेल और गैस अन्वेषण केवल बड़ी कंपनियों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि नए निवेशकों और युवाओं को भी इस क्षेत्र में मौका मिलेगा। ऊर्जा सुरक्षा में बाड़मेर की अहम भूमिका अनिल अग्रवाल ने कहा कि ऊर्जा सुरक्षा भारत के लिए सबसे बड़ा चैलेंज भी है और सबसे बड़ा अवसर भी। इन सुधारों के साथ उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में भारत अपनी कम से कम 50 प्रतिशत ऊर्जा जरूरतें घरेलू उत्पादन से पूरी कर सकेगा। इसमें बाड़मेर ऑयल फील्ड्स की भूमिका निर्णायक रहेगी, जिससे न केवल देश आत्मनिर्भर बनेगा, बल्कि सीमावर्ती जिले बाड़मेर की रणनीतिक और आर्थिक अहमियत भी और बढ़ेगी।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 1:41 pm

मुजफ्फरनगर पिन्ना रजवाहे किनारे बनी सड़क 8 दिन में उखड़ी:किसान ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, भ्रष्टाचार की जांच की मांग

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में सिंचाई विभाग द्वारा निर्मित एक सड़क में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। बघरा ब्लॉक के पिन्ना गांव में रजवाहे चरथावल पटरी पर बनी यह सड़क मात्र आठ दिन में ही उखड़ गई। स्थानीय किसान और आरटीआई कार्यकर्ता सुमित मलिक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। मलिक ने अपने पत्र में दावा किया है कि अधीक्षण अभियंता, विकासखंड गंगा नहर सिंचाई विभाग, मुजफ्फरनगर द्वारा 6-7 किलोमीटर से अधिक लंबी यह सड़क मात्र एक सप्ताह में बनाई गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता से समझौता किया गया, जिसके वीडियो फुटेज भी उपलब्ध हैं। सुमित मलिक ने सिंचाई विभाग और ठेकेदार की मिलीभगत से निर्माण में भारी अनियमितताओं का आरोप लगाया है। उनके अनुसार, सड़क की पटरी पर घटिया सामग्री का उपयोग किया गया, जिससे इसकी मजबूती पर सवाल उठ रहे हैं। मलिक ने मांग की है कि सड़क की गुणवत्ता की जांच कराई जाए और एक जांच कमेटी गठित कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। मलिक ने यह भी उल्लेख किया कि यह सड़क ग्रामीण क्षेत्रों में सिंचाई और परिवहन के लिए महत्वपूर्ण है। भ्रष्टाचार के कारण इसके जल्दी खराब होने से किसानों को नुकसान होगा। उन्होंने सरकारी धन के दुरुपयोग को रोकने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस शिकायत की प्रतिलिपि सहारनपुर मंडल के कमिश्नर और मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी को भी भेजी गई है। यह मामला उत्तर प्रदेश में सिंचाई विभाग से जुड़े भ्रष्टाचार के बढ़ते मामलों को उजागर करता है, जहां हाल के वर्षों में ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क और नहर निर्माण में अनियमितताओं की कई शिकायतें सामने आई हैं।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 1:41 pm

SMS हॉस्पिटल की इमरजेंसी में हार्ट की जांच बंद:नर्सिंग इंचार्ज छुट्टी पर, जिसे चार्ज दिया वह भी अवकाश पर चला गया; प्राइवेट लैब भेजे जा रहे मरीज

प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल सवाई मानसिंह (SMS) की इमरजेंसी में इन दिनों हार्ट के मरीजों की परेशानी बढ़ गई। यहां इमरजेंसी में दिखाने आने वाले और भर्ती मरीजों को जांच के लिए हॉस्पिटल से बाहर प्राइवेट लैब में भेजा जा रहा है। क्योंकि यहां हार्ट फेलियर का पता लगाने के लिए की जाने वाली जांच NT-ProBNP जांच बंद पड़ी है। वजह जांच की किट उपलब्ध नहीं होना है। प्राइवेट लैब भेज रहे मरीज हैरानी कि बात यह है कि जांच की किट स्टोर में उपलब्ध है, लेकिन उसे लाने की जहमत कोई नहीं उठा रहा। इस लापरवाही का खामियाजा मरीज भुगत रहे है। इन मरीजों को डॉक्टर या नर्सिंग स्टाफ बाहर प्राइवेट लैब भेज रहे है, जहां इस जांच के लिए मरीज को 2200 रुपए से 2600 रुपए तक देने पड़ रहे है। तेज सर्दी के मौसम में बड़े बुजुर्ग और हार्ट के पुराने मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है। सामान्य दिन की तुलना में ज्यादा सर्दी में हार्ट पेशेंट को परेशानी ज्यादा आती है, यही कारण है कि इन दिनों कार्डियक ओपीडी और इमरजेंसी में सांस फूलने, सीने में दर्द होने समेत अन्य शिकायत के मरीज ज्यादा आते है। ऐसे मरीजों में प्रारंभिक जांच में कार्डियक समस्या दिखने के बाद ट्रॉप-टी, NT-ProBNP जैसी जांच इमरजेंसी में ही की जाती है और उनका रिजल्ट भी कुछ देरी में ही दिया जाता है। इस कारण बंद हुई जांच इमरजेंसी में तैनात कर्मचारियों और अधिकारियों के मुताबिक यहां जांच के लिए किट मंगवाने की जिम्मेदारी नर्सिंग स्टाफ की है। नर्सिंग इंचार्ज गोवर्धन छुट्टी पर गए और उन्होंने चार्ज नर्सिंग कर्मचारी विजय को सौंपा। लेकिन विजय भी अब छुट्टी पर चले गए वो भी बिना किसी जिम्मेदार को चार्ज दिए। इसी का नतीजा रहा कि यहां जांच दो-तीन दिन से बंद पड़ी है। किट मंगवाने के लिए बोल दिया है इमरजेंसी के इंचार्ज डॉ. सतीश मीणा ने बताया- मैंने आज ही इमरजेंसी का चार्ज संभाला है। मरीज की शिकायत आने के बाद मैंने स्टाफ से जांच बंद होने का कारण पूछा, तो पता चला नर्सिंग के दोनों इंचार्ज छुट्टी पर हैं और जांच किट नहीं है। मैंने तुरंत स्टोर में संपर्क करके किट जारी करने के लिए कहा है। जल्द किट आने पर मरीजों की जांच फिर से शुरू करवा दी जाएगी। ये खबर भी पढ़ें जयपुर में समस्या बने खुले, टूटे-धंसे हुए सीवर चैंबर:आदर्श नगर और मानसरोवर में बढ़ा खतरा, जनता बोली- बुनियादी सुविधाएं बदतर

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 1:40 pm

हाथरस में राष्ट्रीय लोक अदालत:जिला न्यायाधीश ने किया उद्घाटन, बिजली-जल विवाद समेत कई वादों का होगा निस्तारण

हाथरस में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हो रहा है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनय कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर अन्य न्यायिक अधिकारी भी उपस्थित रहे। लोक अदालत में सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय, मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण, स्थायी लोक अदालत, उपभोक्ता फोरम, कलेक्ट्रेट और सभी तहसील मुख्यालयों सहित विभिन्न स्थानों पर किया गया। जनपद न्यायालय परिसर में विभिन्न बैंकों और विभागों ने अपने शिविर लगाए। इस दौरान कई प्रकार के मामलों का निपटारा किया गया। इनमें आपराधिक शमनीय वाद, चेक बाउंस के मामले, बैंक वसूली वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाएं, पारिवारिक विवाद, श्रम विवाद और भूमि अधिग्रहण से जुड़े मामले शामिल थे। लघु आपराधिक वादों का निस्तारण इसके अतिरिक्त, विद्युत और जल बिल विवाद, वैवाहिक मामले, राजस्व वाद, आरबिट्रेशन के मामले, किराया, सुखाधिकार और विशिष्ट अनुतोष वाद जैसे सिविल मामलों का भी समाधान हुआ। लघु आपराधिक मामलों का निस्तारण अर्थदंड लगाकर किया गया। सभी मामलों का निपटारा आपसी सहमति और सुलह-समझौते के आधार पर हुआ।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 1:40 pm

मुंडन संस्कार में बार-बालाओं पर रुपये उड़ाने को लेकर झगड़ा:पुलिस बोली- किसी पक्ष ने नहीं दी तहरीर, घटना का एक वीडियो आया सामने

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक मुंडन संस्कार कार्यक्रम में बार बालाओं पर रुपये उड़ाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस के अनुसार, इस मामले में किसी भी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी है। यह वायरल वीडियो जिले के असोथर थाना क्षेत्र के झाल तिराहा स्थित एक मॉल के पीछे रहने वाले आशुतोष के घर का बताया जा रहा है। शुक्रवार रात को आयोजित मुंडन संस्कार कार्यक्रम में बार बालाओं का डांस कराया गया था। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चार बार बालाएं डांस कर रही हैं और युवक उन पर रुपये उड़ा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति ने शराब के नशे में एक डांसर को अकेले में मिलने को कहा और गाली-गलौज की। जब डीजे पर काम करने वाले एक युवक ने इसका विरोध किया, तो नशे में धुत व्यक्ति ने उसे मार दिया। इसके बाद, वहां मौजूद लोगों ने उस नशेड़ी व्यक्ति को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। मारपीट की घटना के बाद रात करीब 11 बजे डीजे बंद करा दिया गया था। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने रात में ही पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। असोथर थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी ने इस संबंध में बताया कि घटना को लेकर किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 1:39 pm

चंदौली में बच्चों ने निकाली रैली:डीएम और एसपी ने हरी झंडी दिखाई, पोलियो को लेकर किया जागरूक

चंदौली जिले के सदर ब्लॉक परिसर से शनिवार को पोलियो जन जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली को जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसका उद्देश्य चंदौली सहित पूरे देश से पोलियो रोग को खत्म करने के संकल्प के तहत लोगों को जागरूक करना था। यह रैली सदर ब्लॉक से शुरू होकर नगर की ओर रवाना हुई। जिलाधिकारी ने रैली में शामिल कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य कर्मियों से अपील की कि वे लोगों को पोलियो के प्रति जागरूक करें। स्वास्थ्य कर्मियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने कहा कि पोलियो एक गंभीर बीमारी है। इसे खत्म करने के लिए 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाती है। इसके लिए प्रत्येक गांव और बूथों पर विशेष शिविर भी लगाए जाते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए समय-समय पर ऐसी रैलियों का आयोजन किया जाता है। इन रैलियों में स्वास्थ्य कर्मी, समाजसेवी और अन्य लोग शामिल होकर जागरूकता की अपील करते हैं। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से अपनी जिम्मेदारियों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने का आग्रह किया, ताकि पोलियो जैसे रोग को जड़ से खत्म किया जा सके। इस अवसर पर सदर ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह बबलू, अमित कुमार, जगमोहन, आशीष, परमेंद्र, शीला, कुसुम, पूनम सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 1:37 pm

मेडिकल कॉलेज में इलाज न मिलने से महिला की मौत:परिजनों ने हंगामा किया, शव लेने से इनकार; गार्डों पर अभद्रता का आरोप

भ्रष्टाचार को लेकर लोकायुक्त जांच में फंसे सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से अस्पताल संभल नहीं पा रहा है। अब यहां इलाज के अभाव में एक बुजुर्ग महिला की मौत का आरोप सामने आया है। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और शव लेने से इनकार कर दिया। महिला को शुक्रवार शाम 4 बजे लगातार उल्टियां होने के बाद भर्ती कराया गया था, लेकिन शनिवार सुबह उनकी मृत्यु हो गई। मृतका की बेटी बेबी ने आरोप लगाया कि शुक्रवार को भर्ती कराए जाने के बाद वे रात भर डॉक्टरों को इलाज के लिए बुलाती रहीं, लेकिन कोई चिकित्सक उनकी मां को देखने नहीं आया। अंततः शनिवार सुबह उनकी मां ने दम तोड़ दिया। कादीपुर के शोधनपुर निवासी बेबी ओझा ने बताया कि उनकी मां को कोई गंभीर बीमारी नहीं थी। उन्होंने आरोप लगाया कि भर्ती के बाद चिकित्सकों को जानकारी दी गई, लेकिन मामूली उपचार के बाद उन्हें चौथे तल पर छोड़ दिया गया। बेटी ने रात भर इलाज के लिए गुहार लगाई, पर चिकित्सकों और स्टाफ ने ध्यान नहीं दिया और न ही कोई सुविधा उपलब्ध कराई गई। महिला की मौत के बाद परिजनों का चौथे फ्लोर पर हंगामा जारी रहा। सूचना मिलने पर नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान, सुरक्षाकर्मियों ने मोबाइल कैमरे ऑन करने पर आपत्ति जताई। विवेक ओझा ने जब अपनी बड़ी मां की इलाज के अभाव में मौत की बात कही, तो उन्हें कथित तौर पर मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी गई। इस बाबत प्राचार्य डॉ. सलिल श्रीवास्तव से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन नहीं उठा। बता दें कि शुक्रवार को ही समायोजन में नियमों की अनदेखी कर वसूली का आरोप लगाते हुए प्राचार्य के विरुद्ध कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन हुआ था। चार दिन पूर्व एक महिला नर्स ने प्राचार्य व अन्य पर मानसिक प्रताड़ना आदि के गंभीर आरोप लगाते हुए वीडियो वायरल किया था। इसके अलावा आय से अधिक सम्पति बनाने व लीड रिसोर्स कंपनी के माध्यम से आउट सोर्सिंग भर्ती में प्राचार्य सवालों के घेरे में हैं।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 1:37 pm

हांसी अस्पताल में नेत्र रोग विशेषज्ञ की कमी:आंखों के मरीज बिना इलाज लौट रहे, प्रदूषण के कारण बढ़ रही समस्या

हिसार के हांसी स्थित सामान्य अस्पताल में पिछले कई दिनों से नेत्र रोग विशेषज्ञों की भारी कमी बनी हुई है। इसका सीधा असर आंखों के मरीजों पर पड़ रहा है, जिन्हें बिना इलाज के ही लौटना पड़ रहा है। हर दिन बड़ी संख्या में मरीज आंखों की जांच के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं, लेकिन डॉक्टर उपलब्ध नहीं हैं। बता दें कि, इन दिनों प्रदूषण और कोहरे के कारण आंखों से संबंधित समस्याओं में लगातार वृद्धि हो रही है। आंखों में जलन, लालपन, संक्रमण और धुंधला दिखने जैसी शिकायतों के साथ हांसी और आसपास के ग्रामीण इलाकों से भी मरीज इस अस्पताल में पहुंच रहे हैं। नेत्र रोग विशेषज्ञ की ना होने के कारण मरीजों को निजी अस्पतालों या अन्य शहरों में इलाज के लिए जाना पड़ रहा है, जिससे उन पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है। रोजाना ओपीडी में पहुंचते है करीब 40 मरीज अस्पताल सूत्रों के अनुसार, औसतन प्रतिदिन 35 से 40 मरीज आंखों की जांच के लिए ओपीडी में पहुंचते हैं। इनमें बुजुर्ग, बच्चे और महिलाएं सभी शामिल होते हैं। कई मरीजों को घंटों इंतजार के बाद पता चलता है कि विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद नहीं हैं, जिससे उन्हें निराश होकर लौटना पड़ता है। मरीजों का कहना है कि वे सरकारी अस्पताल में मुफ्त और सस्ते इलाज की उम्मीद से आते हैं, लेकिन डॉक्टरों की कमी के कारण उन्हें बाहर महंगे इलाज के लिए मजबूर होना पड़ता है। ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों के लिए यह समस्या और भी गंभीर है, क्योंकि उन्हें यात्रा का अतिरिक्त खर्च भी उठाना पड़ता है। स्वास्थ्य विभाग को भेजी डिमांड- सीएमओ इस संबंध में हांसी के सामान्य अस्पताल के सीएमओ डॉ. राहुल बुद्धिराजा ने बताया कि पिछले कई दिनों से नेत्र रोग विशेषज्ञ की कमी चल रही है। औसतन प्रतिदिन 35 से 40 मरीज आंखों की जांच के लिए अस्पताल पहुंचते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि, प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग को नेत्र रोग विशेषज्ञ की मांग भेजी जा चुकी है और अब इस पर जल्द कार्रवाई होने की उम्मीद है।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 1:36 pm

पुलिस ने जिलेभर में किया पैदल गश्त:एसपी विकास सांगवान के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने का संदेश

पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देश पर जिलेभर में पुलिस ने पैदल गश्त अभियान चलाया। इस दौरान सभी थानों की पुलिस टीमें अपने-अपने इलाकों के मुख्य बाजारों, शहरों और कस्बों में लगातार गश्त कर रही हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एडीएफ बाड़ी) कमल कुमार जांगिड़ के पर्यवेक्षण में यह अभियान चलाया जा रहा है। सभी थानों के थानाधिकारी अपनी टीमों के साथ पैदल गश्त में शामिल हैं। जिले के सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और वृत्ताधिकारी भी गश्त व्यवस्था की नियमित जांच कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से यह नियमित गश्त की जा रही है। इसका मुख्य लक्ष्य आमजन में विश्वास पैदा करना और अपराधियों में भय का संदेश देना है। गश्त के दौरान पुलिस बल द्वारा जिले के सभी मुख्य बाजारों, प्रमुख मार्गों, चौराहों, धार्मिक स्थलों और संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया जा रहा है। पुलिस आमजन से संवाद स्थापित कर रही है और नागरिकों से अपील कर रही है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि जिले में कानून-व्यवस्था और शांति व्यवस्था बनी रहे।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 1:36 pm

सैलजा ने लोकसभा में स्मार्ट सिटी का मुद्दा उठाया:बोलीं- मिशन धीमा पड़ा, करनाल-फरीदाबाद में 577 करोड़ की परियोजनाएं अधूरी

सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने लोकसभा में स्मार्ट सिटी मिशन की धीमी प्रगति पर सवाल उठाए है। उन्होंने कहा है कि मिशन के तहत करनाल और फरीदाबाद में 577 करोड़ रुपए की 22 परियोजनाएं अभी भी अधूरी पड़ी हैं, जबकि इनकी तय समय सीमा दिसंबर 2025 रखी गई थी। सांसद कुमारी सैलजा की ओर से पूछे गए प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने स्वीकार किया कि दोनों शहरों में कुल 161 परियोजनाएं स्वीकृत थी। जिनकी लागत 2,136 करोड़ रुपए हैं। इनमें से 139 परियोजनाएं पूरी हो चुकी है। अब तक इन परियोजनाओं पर 1,559 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं। शेष 22 परियोजनाएं लगभग 577 करोड़ रुपए की निर्माणाधीन हैं। मंत्री साहू ने यह भी बताया कि करनाल और फरीदाबाद ने मिलकर 980 करोड़ रुपए की केंद्रीय सहायता का दावा किया था। जिनमें से 921 करोड़ रुपए का उपयोग किया गया है। मंत्रालय ने दोनों शहरों की एसपीवी कंपनियों को सलाह दी है कि सभी परियोजनाएं दिसंबर 2025 तक हर हाल में पूरी कर ली जाएं। फरीदाबाद-करनाल नहीं कर पाया केंद्रीय सहायता का इस्तेमालसैलजा के सवाल पर मंत्री साहू की ओर से जवाब में कहा गया है कि करनाल में कुल 117 परियोजनाएं स्वीकृत थी। जिनमें से 105 परियोजनाएं (801 करोड़ रुपए) पूरी हो चुकी है, जबकि 12 परियोजनाएं (406 करोड़ रुपए) अब भी लंबित है। करनाल अभी तक अपनी 59 करोड़ रुपए की केंद्रीय सहायता का उपयोग नहीं कर पाया है। फरीदाबाद में 44 में से 34 परियोजनाएं (758 करोड़ रुपए) पूरी हुई है, जबकि 10 परियोजनाएं (171 करोड़ रुपए) निर्माणाधीन है। अधूरे प्रोजेक्ट्स और अनुत्तरित सवालों तक किया सीमित सांसद सैलजा ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी का मतलब केवल फंड जारी करना नहीं, बल्कि पारदर्शिता, जवाबदेही और समयबद्ध जनहितकारी विकास सुनिश्चित करना होता है। भाजपा सरकार की नीतियों ने इस मिशन को अधूरे प्रोजेक्ट्स और अनुत्तरित सवालों तक सीमित कर दिया है। सैलजा ने केंद्र से पूछा कि जब स्मार्ट सिटी जैसे महत्वपूर्ण शहरी विकास कार्यक्रम में इतनी अधिक देरी हो रही है तो समय सीमा और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए क्या प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 1:35 pm

खरीदी केंद्रों में बिचौलिए सक्रिय....3 लाख का धान जब्त:बिलासपुर में खप रहा राइस मिल और किराना दुकान का धान, किसान हो रहे परेशान

बिलासपुर जिले के धान खरीदी केंद्रों पर किसानों से नियमों के विपरीत वसूली और मनमानी की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। बिचौलिए और व्यापारियों का धान केंद्रों में खपाया जा रहा है। शुक्रवार को भी अफसरों ने अवैध धान भंडारण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए केस दर्ज किया। इस दौरान राइस मिल और किराना दुकान से 3 लाख का धान जब्त किया गया। दरअसल, राज्य सरकार ने अन्नदाता किसानों को उनकी मेहनत की उपज का सही मूल्य देने के लिए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी करने की व्यवस्था दी है। लेकिन, अफसरों और खरीदी केंद्र प्रभारियों की मिलीभगत से किसानों का धान व्यापारी और बिचौलियों के धान केंद्रों में खप रहा है। जबकि, जरूरतमंद किसान टोकन लेने के बाद भी केंद्रों का चक्कर लगाने के लिए मजबूर हैं। केंद्रों में ले रहे एक से दो किलो एक्स्ट्रा धान शासन के नियमों के अनुसार, धान खरीदी केंद्रों पर एक बोरी में 40 किलो 700 ग्राम धान लेने का प्रावधान है। लेकिन, कई केंद्रों पर इस नियम की अनदेखी की जा रही है। किसानों का आरोप है कि उनसे प्रति बोरी 41 किलो 500 ग्राम से लेकर 41 किलो 700 ग्राम तक धान की खरीदी की जा रही है, जो कि निर्धारित मात्रा से लगभग एक किलो तक अधिक है। किसानों ने इसकी शिकायत भी की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। टोकन के बाद भी नहीं हो रही खरीदी, किसान परेशान नियमों की अनदेखी के साथ ही किसानों को टोकन कटवाने के बाद भी धान बेचने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। समिति में धान बेचने वाले किसानों का कहना है कि, टोकन कटवाने के बाद शुक्रवार को आए थे, लेकिन उनकी तौल नहीं हुई। चूंकि शनिवार और रविवार को केंद्र बंद रहते हैं। इसलिए अब उन्हें सोमवार तक रुकना पड़ेगा। उन्होंने चिंता जताई कि सोमवार को भी नंबर आने की कोई गारंटी नहीं है। प्रशासन का दावा- लगातार की जा रही कार्रवाई इधर, जिला प्रशासन के अफसरों का दावा है कि, धान के अवैध भंडारण पर लगातार सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही केंद्रों की भी निगरानी की जा रही है। शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन अवैध धान भंडारण के खिलाफ अधिकारियों ने केस दर्ज किया है। एक दिन पहले तीन गोदाम और दो किराना दुकानों में छापेमारी की गई थी। जबकि शुक्रवार को एक राइस मिल और प्रोविजन स्टोर पर छापेमारी कर तीन लाख रुपए का धान जब्त किया। बेलगहना नायब तहसीलदार समर्थ थवाईत, कोटा मंडी के उप निरीक्षक सीजी गोस्वामी और नीतिश नायक की टीम ने ग्राम कोनचरा के यंग प्रोविजन स्टोर से 117 कट्टी धान यानी 46 क्विंटल 80 किलो जब्त किया। वहीं, ग्राम मनगवां के अरिहंत राइस मिल से 122 कट्टा (48 क्विंटल 80 किलो) अवैध धान मंडी अधिनियम के तहत जब्त किया गया। इस तरह तीन लाख रुपए का धान जब्त किया गया।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 1:35 pm

बोकारो के ज्वेलरी शॉप में चोरी, नगदी-चांदी गायब:सेक्टर-2सी स्थित दुकान में हुई वारदात, लॉकर में रखे सोने के जेवर सुरक्षित

बोकारो सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर-2सी स्थित श्री वैष्णवी ज्वेलर्स में बीती रात चोरी की घटना सामने आई है। चोर दुकान से नगदी और चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। हालांकि, दुकान में रखा लॉकर सुरक्षित रहा, जिससे सोने के आभूषण चोरी होने से बच गए। दुकान के मालिक राजू कुमार ने बताया कि वे रोज की तरह रात करीब 8 बजे दुकान बंद कर अपने घर रामनगर कॉलोनी चले गए थे। सुबह उन्हें मकान मालिक ने दुकान का सीसीटीवी कैमरा टूटा होने की सूचना दी। मौके पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि दुकान की एस्बेस्टस शीट टूटी हुई थी और अंदर सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। चोरी हुए सामान और नगदी का सही आकलन अभी नहीं हो सका है चोरों ने दुकान में रखी नकदी और चांदी के जेवरात पर हाथ साफ किया। वे लॉकर खोलने में असफल रहे, जिससे उसमें रखे सोने के जेवरात पूरी तरह सुरक्षित हैं। दुकान मालिक के अनुसार, चोरी हुए सामान और नगदी का सही आकलन अभी नहीं हो सका है। नुकसान की पूरी जानकारी सामान समेटने के बाद ही सामने आ पाएगी। घटना की सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दुकान का मुआयना किया और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर चोरों की पहचान कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। इस घटना को लेकर स्थानीय व्यापारियों में चिंता का माहौल है। उन्होंने क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। पुलिस ने मामले का जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया है।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 1:34 pm

रायपुर में खुलेआम शराब बेच रहे कोचिए, VIDEO:गंज मंडी में बनाई अस्थायी दुकान, सुबह 4 बजे से मजदूरों को बेचते हैं

राजधानी रायपुर के गंज मंडी इलाके में कोचिए खुलेआम शराब की बिक्री कर रहे हैं। यहां अस्थायी दुकानें बनाकर सुबह 4 बजे से ही शराब बेची जा रही है। सड़क किनारे अस्थायी दुकान लगाई जाती है। उन्हें गंज मंडी पहुंचने वाले मजदूरों को बेचा जाता है। स्थानीय कारोबारियों के अनुसार, धड़ल्ले से यह कारोबार कई सालों से चल रहा है। आपराधिक प्रवृत्ति के लोग सिंडिकेट बनाकर कारोबार कर रहे हैं। शराब को दुकान मूल्य से ज्यादा में बेचा जाता है। शराब बेचने के दौरान 5 से 6 लोग मौजूद रहे थे, जो विरोध करने वालों पर जानलेवा हमला करने के लिए तैयार रहते हैं। सुबह से ही नशे का माहौल स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि, सुबह के समय शराब बिकने से इलाके में नशेड़ियों की भीड़ लग जाती है। इससे महिलाओं और राहगीरों को परेशानी होती है। कई बार विवाद और गाली-गलौज की स्थिति भी बन चुकी है। आबकारी-पुलिस की चुप्पी पर सवाल बड़ा सवाल यह है कि, गंज मंडी जैसे व्यस्त इलाके में चल रहे इस अवैध धंधे की जानकारी आबकारी विभाग और पुलिस को कैसे नहीं है? स्थानीय लोगों का आरोप है कि, कार्रवाई में लापरवाही बरती जा रही है या अवैध शराब माफिया को संरक्षण मिल रहा है। वायरल वीडियो में शराब तस्करों के पास शोले ब्रांड की शराब दिख रही है। यह ब्रांड आबकारी विभाग की तरफ से सरकारी दुकानों में बेचा जाता है। सरकारी शराब बड़े पैमाने पर कोचियों तक किस तरह से पहुंच रही है? ये सवाल भी खड़ा हो रहा है।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 1:34 pm

धौलपुर में बाइक पलटने से एक युवक की मौत:दो अन्य लोग घायल, जानवर को बचाने के प्रयास में हादसा; शादी में जा रहे थे

धौलपुर में शुक्रवार रात हिंगोटा गांव के पास जानवर को बचाने के प्रयास में एक बाइक बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई और उसके दो रिश्तेदार घायल हो गए। जानकारी के अनुसार आगरा के मलपुरा निवासी मनीष (22) अपने दो रिश्तेदार राम अवतार (29) और जय किशन (30) के साथ बाइक से बसेड़ी में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। तीनों आगरा के निवासी थे। हिंगोटा गांव के पास अचानक बाइक के सामने एक जानवर आ गया। उसे बचाने की कोशिश में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने मनीष को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है और परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 1:34 pm

आजमगढ़ में 32 पुलिस कर्मियों के ट्रांसफर:बदरका से फूलपुर थाने भेजे गए सब इंस्पेक्टर राज नारायण, शशि सिंह प्रभारी बनाए गए

आजमगढ़ के एसएसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने 32 सब इंस्पेक्टर का ट्रांसफर किया है। इनमें से कुछ पुलिसकर्मियों को चौकी से थाने और कुछ को थाने से चौकी और पुलिस लाइन भेजा गया है। जिनका ट्रासंफर किया गया है उनमें कोतवाली की बदर का चौकी के प्रभारी राज नारायण पांडे का नाम भी शामिल है। उनका ट्रासंफर फूलपुर थाने किया गया है। वहीं पुलिस लाइन से शशि सिंह को बदरका चौकी का प्रभारी बनाया गया है। थाना फूलपुर पर तैनात प्रियंका तिवारी को पुलिस चौकी एलवल जबकि एलवल पर तैनात रहे सूरज कुमार चौधरी को गंभीरपुर थाने पर तैनाती दी गई है। अब विस्तार से पढ़िए पूरा मामला मुबारकपुर प्रथानाथ नीरज कुमार शुक्ला को सठियाव चौकी, अखिलेश कुमार चौबे को सठियाव से मुबारकपुर भेजा गया है। बिलरियागंज थाने पर तैनात लवकुश कुमार सोनकर को जहानागंज, थाना देवगांव पर तैनात चित्रांशु मिश्रा को निजामाबाद के फरिहा पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया। फरिहा के विवादित अनिल कुमार को थाना अतरौलिया भेजा गया है। जबकि मेहनाजपुर में तैनात सब इंस्पेक्टर मोहम्मद शाहिद खान को निजामाबाद की रसीदगंज चौकी का प्रभारी बनाया गया। रसीद गंज चौकी पर तैनात रहे मोहम्मद शमशाद खान को मुबारकपुर थाने भेजा गया। अहिरौला थाने पर तैनात रंजन कुमार को बोग़रिया चौकी भेजा गया है। अक्षय प्रताप सिंह को सिंहपुर पुलिस चौकी भेजा गया मेहनगर थाने पर तैनात अक्षय प्रताप सिंह को सिंहपुर पुलिस चौकी भेजा गया है। जबकि सिंहपुर पड़ता है नाथ पवन कुमार सिंह को महाराजगंज थाना भेजा गया है। महाराजगंज थाने पर तैनात अमित कुमार तिवारी को जीयनपुर के इमलिया पुलिस चौकी भेजा गया है। इसके साथी इमलिया चौकी पर तैनात रतन सिंह पटेल को बिलरियागंज थाने भेजा गया है। थाना फूलपुर पर तैनात अनुराग कुमार पांडे को रौनापार के हाजीपुर पुलिस चौकी भेजा गया है। इसके साथी हाजीपुर के चौकी प्रभारी अखिलेश कुमार सिंह को अतरौलिया की बुढनपुर पुलिस चौकी भेजा गया है। बूढ़नपुर पटनानाथ राम निहाल वर्मा को थाना कप्तानगंज जबकि निजामाबाद में तनाव सानिया गुप्ता को कप्तानगंज के बड़सरा खालसा चौकी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बड़सरा खालसा पर तैनात मायापती पांडे को अतरौलिया थाना भेजा गया है। इसके साथ ही कोतवाली में तैनात यश सिंह पटेल को अहिरौला थाने के माहुल पुलिस चौकी भेजा गया। मानवेंद्र प्रताप सिंह को तहबरपुर से सेमरी पुलिस चौकी, उमाकांत शुक्ला को सेमरी से थाना अहिरौला भेजा गया है। सत्येंद्र कुमार को पुलिस लाइन से अंबारी पुलिस चौकी, रंजन द्विवेदी को अंबारी से दीदारगंज थाना भेजा गया। इसके साथी रामदुलार यादव रविंद्र यादव सुरेंद्र सिंह यादव योगेंद्र सिंह यादव और धुरंधर को थाना अहिरौला, थाना कोतवाली, थाना कोतवाली, देवगांव, तहबरपुर भेजा गया है।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 1:33 pm

सीसीएसयू में पकड़ा गया मुन्नाभाई:अनुज की जगह नवनीत दे रहा था परीक्षा

मेरठ के चौधरी चरण सिंह विवि में एक छात्र के स्थान पर दूसरा छात्र पेपर दे रहा था। शनिवार को सीसीएसयू के काशीराम शोधपीठ में एलएलबी थर्ड सेमेस्टर का पेपर था। इस दौरान अनुज का पेपर था। अनुज की जगह मौके पर नवनीत पेपर देते मिला है। सूचना पर पहुंची टीम ने मौके से उक्त मुन्नाभाई को पकड़ा है। इसके पास 2 एडमिट कार्ड भी मिले हैं। टीम ने मौके से नवनीत कुमार पुत्र राजवीर को पकड़ा है। नवनीत मूल रूप से मीनाक्षीपुरम का रहने वाला है। जो अनुज की जगह पेपर दे रहा था।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 1:32 pm

झाबुआ में पुलिस ने दो लापता बच्चों को ढूंढ़ा:घर से बाहर खेलने के लिए निकले थे बच्चे, मछलाई माता रोड पर मिले

झाबुआ के थांदला थाना क्षेत्र के नवापाड़ा कस्बे से शुक्रवार को दो बच्चे लापता हो गए थे। शनिवार सुबह पुलिस ने उन्हें ढूंढ लिया गया है। दरअसल, नवापाड़ा निवासी दिनेश नाथ के बेटे रौनक (5) और विष्णु (4), जो शुक्रवार दोपहर लगभग तीन से चार बजे के बीच अपने घर से बाहर निकले थे। उस समय उनके माता-पिता काम पर गए हुए थे। परिजनों ने पुलिस में की शिकायत बच्चों के घर न लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद भी जब बच्चे नहीं मिले, तो इसकी सूचना रात करीब 10 बजे पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थांदला पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई। टीआई अशोक कनेश ने बताया कि पुलिस ने बिना समय गंवाए पूरे थाना क्षेत्र और आसपास के इलाकों में रात भर सघन तलाशी अभियान चलाया। हालांकि, रात में बच्चों का कोई पता नहीं चल पाया। मछलाई माता रोड पर मिले दोनों बच्चे स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस ने जनप्रतिनिधियों और आम जनता से भी मदद की अपील की, जिसके बाद बड़े पैमाने पर खोजबीन शुरू हुई। पुलिस ने शुक्रवार रात को ही भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस और जनता के संयुक्त प्रयासों का परिणाम शनिवार सुबह सामने आया। सुबह 8:30 बजे दोनों बच्चे मछलाई माता रोड पर मिले। पुलिस ने तत्काल बच्चों को अपनी सुरक्षा में लेकर उनके परिजनों से मिलवाया।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 1:32 pm

संभागीय आयुक्त ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं:बल्लोप रात्रि चौपाल में कई प्रकरणों का मौके पर निस्तारण

संभागीय आयुक्त अनिल कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को तालेड़ा उपखंड की बल्लोप पंचायत में आयोजित रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान कई महत्वपूर्ण प्रकरणों का मौके पर ही निपटारा कर ग्रामीणों को तत्काल राहत प्रदान की गई। रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतें प्रस्तुत कीं। संभागीय आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को इन पर शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने भोपतपुरा गांव स्थित सरकारी स्कूल के भवन की सुरक्षा जांच करवाने के भी निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, नॉर्दर्न बायपास निर्माण में अधिग्रहित भूमि के लंबित मुआवजे को जल्द जारी करने के निर्देश दिए गए। बिजली लाइन शिफ्टिंग और पेयजल आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं पर भी अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए गए। अतिक्रमण, गैर-खातेदारी से खातेदारी जैसे राजस्व प्रकरणों के निपटारे के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। इस रात्रि चौपाल में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा, तालेड़ा उपखंड अधिकारी मनस्वी नरेश, नायब तहसीलदार भूपेन्द्र सिंह हाड़ा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 1:30 pm

विशेष रोल ऑब्जर्वर IAS कुनाल बस्ती पहुंचे:भदेश्वर नाथ गांव में मतदान केंद्रों को देखा, SIR की कर रहे निगरानी

चुनाव आयोग द्वारा विशेष पुनरीक्षण (SIR) की प्रभावी निगरानी के लिए नियुक्त विशेष रोल ऑब्जर्वर, आईएएस कुनाल ने शनिवार को बस्ती का दौरा किया। उन्होंने सदर विधानसभा क्षेत्र के भदेश्वर नाथ गांव स्थित मतदान केंद्र का स्थलीय निरीक्षण कर मतदाता सूची से जुड़े कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची की शुद्धता, पारदर्शिता और समयबद्ध अद्यतन सुनिश्चित करना था। विशेष रोल ऑब्जर्वर ने बूथ पर तैनात बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) और संबंधित कर्मचारियों से मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने, त्रुटि सुधारने तथा नाम विलोपन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अभिलेखों का अवलोकन कर यह भी सुनिश्चित किया कि घर-घर सत्यापन का कार्य नियमानुसार किया जा रहा है या नहीं। इस दौरान उन्होंने मतदाता जागरूकता से संबंधित प्रयासों पर भी विशेष जोर दिया। निरीक्षण के उपरांत विशेष रोल ऑब्जर्वर भदेश्वर नाथ गांव में मतदाताओं के घर पहुंचे और उनसे सीधे संवाद किया। उन्होंने मतदाताओं से सूची में उनके नाम, पता और आयु जैसे विवरणों की पुष्टि कराई। किसी भी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर उन्होंने तत्काल सुधार के निर्देश दिए। ऑब्जर्वर ने इस बात पर जोर दिया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए एक शुद्ध मतदाता सूची अत्यंत आवश्यक है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। दौरे के समय अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी कीर्ति प्रकाश भारती और उपजिलाधिकारी सदर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने विशेष रोल ऑब्जर्वर को जनपद में चल रहे विशेष पुनरीक्षण अभियान की प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि आयोग के निर्देशों के अनुरूप सभी बूथों पर कार्य तेजी से किया जा रहा है।विशेष रोल ऑब्जर्वर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे और अपात्र नामों को नियमानुसार हटाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि आमजन की शिकायतों का त्वरित निस्तारण कर उनमें विश्वास बहाली सुनिश्चित की जानी चाहिए।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 1:30 pm

सोनीपत में 21 साल की युवती घर से लापता:भाई बोला- बहन को किसी ने छिपाया; मायके गई विवाहिता भी नहीं लौटी

सोनीपत में गांव खेवडा से 21 साल की लड़की अपने परिजनों को सोता छोड़ कर घर से चली गई। परिजन सुबह उठे और उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। दूसरी तरफ खरखौदा क्षेत्र से एक विवाहित महिला भी लापता हो गई। वह घर से मायके जाने की बोल कर गई थी, लेकिन वहां नहीं पहुंची। पुलिस ने संबंधित थानों में दो अलग अलग केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। दो भाइयों में छोटी है बहन खेवड़ा गांव के रहने वाले एक युवक ने थाना बहालगढ़ में दी शिकायत में बताया कि वे दो भाई और एक बहन हैं। उसकी छोटी बहन की उम्र 21 साल है। 4 दिसंबर की रात को हर रोज कि तरह पूरा परिवार सो गया था। मेरे माता पिता व मेरी बहन साथ-साथ एक कमरे मे सोए थे। वह दूसरे कमरे में सोया था। सुबह 5/6 बजे उसकी मां ने देखा तो उसकी बहन घर पर नही मिली। किसी को कुछ नहीं बताया युवक ने बताया कि हमने अपने आस-पडोस में बहन की तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नही लगा। उसकी बहन बिना किसी को कुछ बताए पता नही कहां पर चली गई। उसे शक है कि उसकी बहन को किसी ने अपने फायदे के लिए कहीं पर छुपा कर रखा हुआ है। पति को छोड़ कर विवाहिता लापता दूसरी तरफ खरखौदा क्षेत्र में सैदपुर पुलिस चौकी में दी शिकायत में गांव सैदपुर के एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी पत्नी लापता हो गई है। पत्नी यह कहकर गई थी कि अपने मायके जा रही है, लेकिन अब तक वापस नही आई। हमने पता किया तो वह अपने घर नही पहुंची। उसने अपनी पत्नी की हर जगह तलाश की, लेकिन कहीं भी सुराग नहीं लगा। उसे शक है कि उसकी पत्नी को किसी ने अपने फायदे के लिये कहीं छुपा कर रखा है।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 1:29 pm

विदिशा के राम जानकी मंदिर में मुकुट चोरी:डेढ़ लाख रुपए के जेवर-पूजन सामग्री गायब, सीसीटीवी खंगाली जा रही

विदिशा के शंकरनगर स्थित राम जानकी मंदिर में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी में भगवान के तीन मुकुट, माला और अन्य पूजन सामग्री गायब हो गई। चोरी हुए सामान की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए आंकी जा रही है। सुबह पुजारी दीपक जब मंदिर पहुंचे और ताला खोला, तो अंदर का दृश्य देखकर हैरान रह गए। उन्होंने पाया कि मंदिर के भीतर पूजा सामग्री बिखरी हुई थी और भगवान के आभूषण गायब थे। पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही चोरी की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी आनंद राज ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास में है। स्थानीय लोगों में नाराजगी और भय स्थानीय लोगों में लगातार मंदिरों में चोरी की घटनाओं को लेकर गहरी नाराजगी और भय का माहौल है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले रंगई स्थित हनुमान मंदिर में भी चोरी हुई थी, लेकिन उस मामले में अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 1:29 pm

गोरखपुर में नकली TATA नमक और चायपत्ती बेचते पकड़े गए:कंपनी ने जांच अधिकारी और पुलिस ने 900 पैकेट बरामद किए; 2 दुकानों पर रेड

गोरखपुर में टाटा कंपनी की नकली चायपत्ती, नमक और हार्पिक धड़ल्ले से बेचे जा रहे थे। शिकायत मिलने पर कंपनी के जांच अधिकारी खोराबार थाने की पुलिस के साथ दो दुकानों पर पहुंचे। यहां शुक्रवार शाम को तलाशी लेने पर भारी मात्रा में टाटा कंपनी की नकली चायपत्ती, नमक और हार्पिक मिले। पुलिस ने 900 से ज्यादा पैकेट नकली सामान को कब्जे में ले लिया। कंपनी के जांच अधिकारी शाहपुर निवासी शिवम गुप्ता की तहरीर पर शुक्रवार रात खोराबार थाने में जंगल सिकरी निवासी दुकानदार वकील कुमार जायसवाल और मंजू गुप्ता के खिलाफ कॉपीराइट और धोखाधड़ी की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। 2 तस्वीरें देखिए- 900 से ज्यादा पैकेट नकली सामान बरामद किएकंपनी के जांच अधिकारी शिवम गुप्ता ने बताया- काफी दिनों से कंपनी के नकली सामान बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी। शुक्रवार को खोराबार पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस के साथ सबसे पहले जंगल सिकरी पहुंचे। वहां वकील कुमार जायसवाल की दुकान विकास जनरल स्टोर में तलाशी ली गई। गोदाम में नकली टाटा अग्नि चाय, टाटा प्रीमियम चाय और नमक के 500 से ज्यादा पैकेट मिले। जिसे सील कर दिया गया। इसके बाद सूबा बाजार स्थित मंजू गुप्ता की दुकान पर टीम पहुंची। दुकान के गोदाम की तलाशी लेने पर यहां भी नकली हार्पिक, चाय और नमक के 400 से अधिक पैकेट मिले। सारा नकली सामान जब्त कर पुलिस ने खोराबार थाने के मालखाने में रखवाया है। वहीं कंपनी के जांच अधिकारी ने कुछ सैंपल जांच के लिए भी भेज दिया है। दोनों दुकानों से 900 से ज्यादा पैकेट नकली सामान मिले हैं। जांच अधिकारी का कहना है कि ग्राहक के स्वास्थ्य के साथ नकली सामान बेचकर खिलवाड़ किया जा रहा है। नकली सामान की जांच कराकर पता लगाया जाएगा कि इसमें क्या-क्या मिलावट की गई है। जो स्वास्थ्य के लिए कितना हानिकारक हो सकती है। राजघाट क्षेत्र में भी पकड़ा जा चुका है नकली नमक और चायइससे पहले 13 नवंबर को राजघाट थाना क्षेत्र के साहबगंज मंडी में 225 किलो नकली टाटा नमक पकड़ा गया था। टाटा नमक की पैकिंग बिल्कुल असली की तरह थी। इसे आम लोगों के लिए पहचान पाना आसान नहीं होगा। इस मामले में भी जांच अधिकारी डमरू आनंद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। नकली नमक से कैंसर का खतरानकली प्रोडक्ट पर एक्सपर्ट ने बताया था- मिलावटी नमक के सेवन से पाचन तंत्र खराब हो सकता है। पेट से जुड़ी समस्या भी हो सकती है। लंबे समय तक नकली नमक के सेवन से हृदय रोग, कैंसर और किडनी की बीमारियां हो सकती हैं।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 1:29 pm

फतेहाबाद में धोखाधड़ी मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तार:गाड़ी गिरवी रखने के नाम पर की 1 लाख की ठगी, पूछताछ में जुटी पुलिस

टोहाना पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई करते हुए एक और सह-आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पवन कुमार निवासी गांव नांगली, हाल निवासी समैन, टोहाना के कब्जे से 3,000 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन हॉटस्पॉट डॉमिनेशन के तहत की गई। थाना शहर टोहाना प्रभारी प्रहलाद ने बताया कि मामला अरुण कुमार निवासी वार्ड नंबर 18, रविदास मोहल्ला, टोहाना की शिकायत पर दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपियों ने आपस में साजिश रचकर गाड़ी गिरवी रखने के नाम पर उनसे कुल 1,00,000 रुपए की धोखाधड़ी की थी। गाड़ी गिरवी रखने के नाम पर की धोखाधड़ी शिकायत में बताया गया है कि आरोपियों ने यह राशि अलग-अलग माध्यमों से प्राप्त की। इसमें 50,000 रुपये एक बैंक खाते में, 25,000 रुपये दूसरे खाते में और 13,000 रुपये तीसरे खाते में ट्रांसफर करवाए गए थे। इसके अतिरिक्त, 12,000 रुपये नकद लिए गए थे। बाद में आरोपियों ने 50,000 रुपये की और मांग की, जिसे प्रार्थी ने देने से इनकार कर दिया था। इस शिकायत के आधार पर थाना शहर टोहाना में अभियोग संख्या 310, दिनांक 18.09.2025 को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 316(2), 318(4) और 61(2) के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस पहले ही तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जांच के दौरान सह-आरोपी पवन कुमार की संलिप्तता सामने आने पर उसे काबू किया गया। पूछताछ में उससे 3,000 रुपये नकद बरामद हुए हैं। आरोपी को नियमानुसार न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामले की आगे की जांच जारी है।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 1:28 pm

शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे पर हादसे में युवक की मौत:परीक्षा देने जा रहे दो दोस्त घायल, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

शाहजहांपुर में बुधवार सुबह गंगा एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर हुए एक सड़क हादसे में परीक्षा देने जा रहे एक युवक की मौत हो गई। इस घटना में उसके दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा मदनापुर थाना क्षेत्र के गांव गिरधरपुर के पास सुबह करीब आठ बजे हुआ। फर्रुखाबाद के रविंद्र नाथ डिग्री कॉलेज में बीएससी की परीक्षा देने जा रहे तीन दोस्त मोटरसाइकिल पर सवार थे। उन्हें किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घायल पीयूष मिश्रा ने बताया कि एक जेसीबी ने उनकी मोटरसाइकिल में सामने से टक्कर मारी थी। हादसे में शाहजहांपुर जिले के गढ़ियारंगीन थाना क्षेत्र के गांव खमरिया निवासी 22 वर्षीय रतनपाल पुत्र महिपाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। उसके साथ गढ़िया रंगीन थाना क्षेत्र के गांव बिरिया कला निवासी 22 वर्षीय पीयूष मिश्रा पुत्र बृजेश मिश्रा और 21 वर्षीय भगवान दास पुत्र धर्मपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर मदनापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनापुर भिजवाया, जहां उनका इलाज जारी है। मृतक रतनपाल के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है। मृतक रतनपाल की शादी एक वर्ष पूर्व राजेश्वरी से हुई थी। वह अपने पांच भाइयों में से एक था, जिनमें से एक भाई की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। परिवार में इस घटना से गहरा दुख है।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 1:27 pm

प्रभारी मंत्री ने सरकार की दो साल की उपलब्धियां गिनाईं:कहा- रोटी-कपड़ा व मकान जैसी मूलभूत सुविधा देने के लिए कृतसंकल्प है सरकार

राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को जिला प्रभारी मंत्री केके बिश्नोई सिरोही पहुंचे। जहां उन्होंने राज्य सरकार की 2 साल की उपलब्धियां बताईं। ​​​ कांग्रेस के पांच साल के कार्यकाल से तुलना करते हुए मंत्री बिश्नोई ने कहा कि पिछली सरकार पांच वर्षों में जितना नहीं कर पाई, उससे ज्यादा भाजपा सरकार ने महज दो वर्ष में ही हासिल कर लिया है। उन्होंने बताया कि सरकार जनता की समस्याएं हल करने के लिए कृतसंकल्प है और रोटी-कपड़ा व मकान जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। मंत्री ने रोजगार, पानी, चिकित्सा, शिक्षा, कृषि और ऊर्जा समेत अन्य योजनाओं पर भी जानकारी दी। इस दौरान राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल श्रवणकुमार मीणा की रिश्वत मामले में गिरफ्तारी और एनसीसी अधिकारी पर लगे छेड़खानी के आरोपों पर मंत्री ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया। उन्होंने केवल इतना कहा, 'जैसी करनी वैसी भरनी'। मार्बल खदानों में अवैध खनन के मामले में भी उन्होंने 'जानकारी ली जाएगी' कहकर बात टाल दी। इस अवसर पर विधायक समाराम गरासिया, जिला कलक्टर अल्पा चौधरी और भाजपा महामंत्री गणपतसिंह राठौड़ सहित अन्य अधिकारी व नेता मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 1:26 pm

अयोध्या में ANM ने जहर खाकर किया सुसाइड का प्रयास:अधिकारियों पर जबरन टीकाकरण में ड्यूटी लगाने का आरोप, अस्पताल में भर्ती

रूदौली शुजागंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एक एएनएम ने अधिकारियों पर कथित उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उसने उत्पीड़न से तंग आकर जहर खाकर सुसाइड का प्रयास भी किया है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसकी पहचान अनीता के रूप में हुई है। मौके से एक नोट भी मिला है। जिसमें लिखा है कि उससे एक साथ पांच-पांच जगहों पर ड्यूटी कराई जा रही थी। अधिकारी दबाव बनाकर अलग-अलग स्थानों पर टीकाकरण में ड्यूटी लगा रहे थे। जिससे वह परेशान थीं। इसलिए उसने इस तरह का कदम उठाया है। जहर खाने के बाद उनके पति प्रवेश कुमार को इसकी जानकारी मिली। परिजन जब तक मौके पर पहुंचे, तब तक वह जहर खा चुकी थीं। उन्हें तुरंत एंबुलेंस से रूदौली सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 1:22 pm

सड़क सुरक्षा के लिए 'रन फॉर सेफ्टी' मैराथन:वाहन चलाते समय यातायात नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने पर जोर

धौलपुर में राजस्थान सरकार के सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत 'रन फॉर सेफ्टी' मैराथन का आयोजन किया गया। जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस मैराथन को जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव मागो ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन से पहले न्यायाधीश संजीव मागो ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए वाहन चलाते समय यातायात नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने पर जोर दिया। मागो ने सड़क सुरक्षा हेतु जिला प्रशासन और परिवहन विभाग के प्रयासों की सराहना भी की। इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने कहा कि बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को केवल जागरूकता के माध्यम से ही नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने अपने संबोधन में कहा कि यदि कोई व्यक्ति केवल ट्रैफिक पुलिस को देखकर यातायात नियमों का पालन करता है, तो वह स्वयं को ही धोखा दे रहा है। उन्होंने नियमों के नियमित और स्वैच्छिक पालन की आवश्यकता पर बल दिया। जिला परिवहन अधिकारी गौरव यादव ने आगामी 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने जानकारी दी कि जिले भर में व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें एलईडी रथ और सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को जागरूक करेंगे। मैराथन प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में कुमारी नीलम गुर्जर ने प्रथम, रचना गुर्जर ने द्वितीय और कमलेश मीणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग में ब्रजकिशोर प्रथम, विजय सिंह द्वितीय और बिशन सिंह तृतीय रहे। सभी विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी कार्यक्रम के दौरान जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की ओर से 'नो हेलमेट नो एंट्री' पोस्टर भी जारी किया गया। इस पोस्टर का विमोचन जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव मागो, जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी, जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान, जिला शिक्षा अधिकारी सुक्खो देवी, डिप्टी फिजिकल बृजेंद्र कोली, डॉ. निखिल अग्रवाल और पूर्व डिप्टी फिजिकल विजय उदैनिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने किया। सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव मांगो, जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी व जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान द्वारा परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिला परिवहन अधिकारी गौरव यादव ने बताया कि जागरूकता रथ शहरी क्षेत्र में तथा ग्रामीण क्षेत्र में अलग-अलग रवाना किए गए है। जो कि यातायात नियमों के वीडियो विजुअल के माध्यम से लोगों के बीच चलाई जा रहे हैं। इसके अलावा यातायात नियमों को लेकर लगातार वॉयस के माध्यम से अभियान चलाया जा रहा है। समारोह में सहायक कमांडेंट सुरेश सांखला, परिवहन निरीक्षक दीपक शर्मा, ओम चौधरी, गौरव सक्सेना, शैलेंद्र वर्मा, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक चोब सिंह, अजय बघेल,राकेश परमार, परमजीत सिंह, पूजा नरसल,रचना सिंह, अनु वशिष्ठ,मोहम्मद जाकिर हुसैन, भूदेव त्यागी, योगेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 1:20 pm

दी बार एसोसिएशन जयपुर के अध्यक्ष बने सोमेश चंद शर्मा:उपाध्यक्ष मोनिका और महासचिव पद पर उमेश चौधरी की जीत; विजय जुलूस निकाला

दी बार एसोसिएशन जयपुर के चुनाव शुक्रवार को संपन्न हो गए थे। अब सेशन कोर्ट, बनीपार्क परिसर स्थित बार सभागार में मतगणना चल रही है। इलेक्ट्रॉनिक मशीन से मतपत्रों की गणना की जा रही है। बार एसोसिएशन में 21 पदों के लिए इस बार 66 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। फिलहाल अध्यक्ष पद पर सोमेश चंद शर्मा आगे चल रहे है। महासचिव पद पर उमेश चौधरी, उपाध्यक्ष पद पर मोनिका और नरेश कुमार सेन और संयुक्त सचिव पर मनीष कुमार शर्मा आगे चल रहे है। वहीं कार्यकारिणी में 12 सदस्य चुनकर टीम का हिस्सा बनेंगे। अब तक 2500 से ज्यादा मतपत्रों की गिनती की जा चुकी है। कल हुए मतदान में 4599 में से 4119 अधिवक्ताओं ने मतदान किया था। ---ये खबर भी पढ़िए-हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने राजीव सोगरवाल:महासचिव पद पर रिकॉर्ड वोटों से जीते दीपेश शर्मा; नई कार्यकारिणी में 6 महिलाएं

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 1:19 pm

प्रतापगढ़ पुलिस ने चोरी के आरोपी को पकड़ा:लैपटॉप, टैबलेट समेत चोरी की बाइक भी बरामद

प्रतापगढ़ पुलिस ने चोरी के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी विजय मीणा को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देश पर वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा और वृत्ताधिकारी गजेंद्र सिंह राव के मार्गदर्शन में थानाधिकारी दीपक कुमार की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। एक साल पहले का मामला गौतमनगर निवासी अब्बास बोहरा ने 7 नवंबर 2024 को इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर की शाम 7 बजे वे परिवार सहित मुंबई जियारत के लिए घर से निकले थे। टैबलेट, लैपटॉप और बाइक चोरी 7 नवंबर की सुबह 5:30 बजे जब वे घर लौटे, तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला। घर के अंदर लाइटें जली हुई थीं और टीवी के नीचे रखे दो सैमसंग टैबलेट, फुजीत्सु और एचपी कंपनी के दो लैपटॉप व आरजे 35 एसपी 7186 नंबर की टीवीएस राइडर बाइक गायब थी। इसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान प्रतापगढ़ पुलिस ने पहले जसवंत बघेल, लखन मीणा और गोविंद मीणा को गिरफ्तार किया था। उस समय चोरी हुई मोटरसाइकिल और एचपी कंपनी का लैपटॉप बरामद किया गया था। पूछताछ में सामने आया कि चोरी का शेष सामान आरोपी विजय मीणा के पास है। इसके बाद तालाबखेड़ा निवासी आरोपी विजय मीणा को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया। पुलिस रिमांड के दौरान उससे पूछताछ की गई। विजय मीणा की निशानदेही पर फुजीत्सु कंपनी का लैपटॉप चार्जर सहित और एक सैमसंग टैबलेट बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से पूर्व में भी 6 बाइक बरामद की जा चुकी हैं। इस बरामदगी में कॉन्स्टेबल मान सिंह की विशेष भूमिका रही।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 1:18 pm

लुधियाना में 2 नाबालिग चोर गिरफ्तार:खेतों से बिजली की तार चुराते थे, तीसरा साथी फरार, तलाश जारी

जगराओं में किसानों के खेतों से बिजली की तारें चुराते दो नाबालिग चोरों को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। उनका एक साथी मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने पकड़े गए दोनों चोरों को थाना सुधार पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई बिजली की तारें, प्लास, पेचकस और अन्य औजार बरामद किए हैं। आरोपियों की पहचान मुल्लापुर मंडी निवासी अभे, समीर और अक्षय के रूप में हुई है। थाना सुधार के एएसआई मनोहर लाल ने बताया कि बोपाराय निवासी गुरमिंदर सिंह ने पुलिस को शिकायत दी थी। उन्होंने बताया कि उनका खेत बोपाराय कलां के पास भोरेवाल रास्ते पर स्थित है, जहां 100 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगा है। बोरी के साथ खड़े थे आरोपी गुरमिंदर सिंह ने शिकायत में बताया कि तड़के करीब ढाई बजे जब वह अपने साथी के साथ खेतों में पानी लगाने जा रहे थे, तो उन्होंने बाइक सवार तीन युवकों को एक भारी बोरी के साथ खड़ा देखा। शक होने पर जब उनसे पूछताछ करने का प्रयास किया गया, तो एक युवक बाइक लेकर फरार हो गया, जबकि दो अन्य को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों की तलाशी लेने पर बोरी से खेतों से चोरी की गई बिजली की तारें और अन्य सामान बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने रणजीत सिंह, सिकंदर सिंह सहित करीब दर्जन भर किसानों के खेतों से बिजली की तारें चुराई हैं। ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सौंपे जाने के बाद पुलिस ने अभे और समीर को गिरफ्तार कर लिया है। फरार आरोपी अक्षय की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जांच अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी नाबालिग हैं। उन्हें कोर्ट में पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 1:16 pm

मुलाना गांव में दो दुकानों में आगजनी:आरोप–प्रत्यारोप के बीच पुलिस की जांच जारी, आगजनी से सामान जलकर हुआ खाक

मुलाना गांव में शुक्रवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब बाजार क्षेत्र में स्थित दो दुकानों में आग लग गई। घटना शाम करीब 5 बजे के बाद की बताई जा रही है। आगजनी में जालम सिंह की किराने की दुकान और पास में स्थित जय सिंह की वेल्डिंग की दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई। दुकान मालिक जालम सिंह ने एक मिस्त्री गणपत सिंह पर दुकान में आग लगाने का आरोप लगाया है जबकि पडोसी दुकानदार जय सिंह ने जालम सिंह पर आग लगाने का आरोप लगाया है। आग से दोनों दुकानों में रखा सामान जलकर खाक हो गया। सांगड़ थाना पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। आगजनी मामले में लगे आरोप - प्रत्यारोप पीड़ित दुकानदार जालम सिंह ने सांगड़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में जालम सिंह ने आरोप लगाया कि गणपत सिंह निवासी झिनझिनयाली समेत सात लोग कार में सवार होकर मौके पर आए और उनकी किराने की दुकान में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आरोप है कि आग लगाने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। जालम सिंह का कहना है कि इस घटना में उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। वहीं इस मामले में नया मोड़ तब आया जब पड़ोसी दुकानदार जय सिंह ने जालम सिंह पर ही आगजनी का आरोप लगा दिया। जय सिंह का कहना है कि आग खुद जालम सिंह ने लगाई है। जय सिंह की वेल्डिंग की दुकान भी आग की चपेट में आकर पूरी तरह जल गई, जिससे उन्हें भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। पुरानी रंजिश के चलते घटना, जांच जारी बताया जा रहा है कि गणपत सिंह मुलाना गांव में मिस्त्री का काम करता है। घटना से एक-दो दिन पहले गणपत सिंह और जालम सिंह के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। इसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश की बात भी सामने आ रही है। घटना की सूचना मिलते ही सांगड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने जले हुए सामान, आसपास के हालात और चश्मदीदों के बयान दर्ज किए हैं। फिलहाल पुलिस सभी आरोपों और प्रत्यारोपों को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच कर रही है। जांच के बाद ही आगजनी के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 1:15 pm

सिरसा CIA ने 100 ग्राम हेरोइन सहित 3 युवक पकड़े:मार्केट में लाखों कीमत, नशे के आदि, माधोसिंघाना से स्कूटी में छिपाकर लाए

सिरसा सीआईए ने शुक्रवार देर रात्रि 100 ग्राम हेरोइन सहित तीन युवकों को पकड़ा है। जिसकी मार्केट में लाखों की कीमत आंकी गई है। तीनों युवक नशे के आदि है और माधोसिंघाना के युवक से स्कूटी में छिपाकर ला रहे थे। रास्ते में सीआईए ने चेकिंग के लिए रूकवा लिया और हेरोइन मिलने से पकड़े गए। अब पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी है। इसके बाद सप्लायर को भी पकड़ने के लिए दाबिश दी जाएगी। इससे पहले भी पुलिस दो दिन पहले हेरोइन के साथ पकड़े गए युवकों के कहे अनुसार, पंजाब से दो युवकों को पकड़ लाई थी, जिन्होंने सिरसा में नशा सप्लाई किया था। पुलिस पूछताछ में आरोपी दीपक उर्फ दर्पण, अनिल गौड व संदीप ने बताया कि यह हेरोइन तीनों मिलकर माधोसिंघाना के मोनू से खरीदकर लाए है। ऐसे में इसकी सूचना संबंधित थाना में दी और पुलिस ने युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस को दी शिकायत में एएसआई सुरजमल के अनुसार, एचसी संजीत कुमार, ईएचसी प्रवीण कुमार, एचजीएच जुगनपाल, एचजीएच संदीप सरकारी गाड़ी सहित सतनाम चौक से कंगनपुर रोड की ओर से जा रहे थे। तभी राजलक्ष्मी होटल के पास स्ट्रीट लाइट की रोशनी में स्कूटी सवार तीन युवक आते हुए दिखाई दिए। अचानक पुलिस गाड़ी को देखकर वापस जाने लगे। उनको शक के आधार चेकिंग के लिए रूकवाया। पूछताछ में ये बताई तीनों ने पहचान पूछताछ में युवकों ने चालक ने अपना नाम कीर्ति नगर निवासी दीपक उर्फ दर्पण, दूसरे ने कुम्हारिया निवासी संदीप और पीछे बैठे युवक ने मेला ग्राउंड निवासी अनिल गौड बताया। जब स्कूटी को चेक किया तो स्कूटी की डिग्गी में हेरोइन मिली। जब हेरोइन का वजन चेक किया तो 100.31 ग्राम मिली, जिसकी कीमत लाखों रुपए है।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 1:15 pm

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने जीती अंतरविश्वविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता:अमृतसर दूसरे और पंजाब यूनिवर्सिटी तीसरे स्थान पर, सांसद ने विजेताओं को किया पुरस्कृत

महेंद्रगढ़ स्थित हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) में 9 दिसंबर से चल रही उत्तरी क्षेत्र अंतर-विश्वविद्यालय वॉलीबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता का समापन हो गया है। यह प्रतियोगिता भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) के सहयोग से आयोजित की गई। प्रतियोगिता के समापन सत्र में महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा क्षेत्र के सांसद धर्मबीर सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। अर्जुन पुरस्कार विजेता मेजर जनरल दीप सिंह अहलावत विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने की। दूसरे स्थान पर रही अमृतसर की टीम समापन समारोह में विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर द्वितीय और पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ तृतीय स्थान पर रहा। विश्वविद्यालय की स्पोर्ट्स काउंसिल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत काउंसिल के सचिव डॉ. संदीप ढुल के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने बताया कि चार दिनों तक चले इस आयोजन में विभिन्न विश्वविद्यालयों और शिक्षण संस्थानों की टीमों ने भाग लिया। शिक्षक पीठ के अधिष्ठाता प्रो. रविंद्र पाल अहलावत ने इस सफल आयोजन के लिए भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू), प्रतिभागी शिक्षण संस्थानों और हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने विशेष रूप से कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार, कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार और एआईयू के ऑब्जर्वर बीरेंद्र हुड्डा को धन्यवाद दिया। शारीरिक फिटनेस बढ़ाते हैं खेल : सांसद समापन में सांसद धर्मबीर सिंह ने चार दिवसीय टूर्नामेंट के आयोजकों और प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति की भी इस आयोजन के लिए सराहना की। उन्होंने कहा कि वॉलीबॉल जैसे टीम गेम न केवल शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देते हैं, बल्कि टीमवर्क, अनुशासन, नेतृत्व और रणनीतिक सोच जैसे मूल्यों को भी मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा कि यह आयोजन दर्शाता है कि हमारे युवा खेलों के प्रति समर्पित हैं और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं। मेजर जनरल दीप सिंह अहलावत ने कहा कि हार-जीत जीवन का हिस्सा है, लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि हम हार के बाद जीतने के लिए कितने प्रयास करते हैं और जीतने के बाद खुद को और बेहतर प्रदर्शन के लिए कैसे तैयार करते हैं। एआईयू व विश्वविद्यालय को बधाई दी हेकिवे के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि चार दिवसीय इस आयोजन में शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग व स्पोर्ट्स काउंसिल के प्रयास बेहद सराहनीय है। उन्होंने कहा कि अवश्य ही विश्वविद्यालय भविष्य में भी ऐसे बड़े आयोजन करता रहेगा। प्रो. भूकर ने कहा कि चार दिवस के इस आयोजन में 60 शिक्षण संस्थानों के खिलाड़ी व प्रतिनिधि सम्मिलित हुए।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 1:15 pm

'भारत नंबर-1 मगर प्रति पशु दूध उत्पादन में पीछे':​​​​​​​लुवास के वैज्ञानिक बोले- खनिज की कमी से बांझपन बढ़ा, संतुलित आहार से उत्पादन बढ़ेगा

हिसार की लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं विज्ञान विश्वविद्यालय (लुवास) के पशु पोषण विभाग में 7 दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। यह कार्यक्रम “संतुलित आहार एवं खनिज मिश्रण का पशुपालन में महत्व” विषय पर आधारित था, जिसमें कुल 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसका उद्देश्य पशुपालन के माध्यम से युवाओं एवं किसानों की आय में वृद्धि करना है। समापन समारोह में विभागाध्यक्ष डॉ. सज्जन सिहाग ने प्रतिभागियों को पशुपालन को व्यवसाय के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि भारत विश्व में कुल दूध उत्पादन में प्रथम स्थान पर है, फिर भी प्रति पशु दूध उत्पादन में कई देशों से पीछे है। उन्होंने सभी पशुपालकों से अपील की कि वे अपने पशुओं को प्रतिदिन 50 से 100 ग्राम खनिज मिश्रण अवश्य दें। खनिज की कमी से बांझपन बढ़ रहा डॉ. सिहाग ने बताया कि पिछले एक दशक में पशुपालन के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है, लेकिन अधिकांश पशुपालक अपने पशुओं को खनिज मिश्रण नहीं खिला रहे हैं, जिसके कारण बांझपन जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं और दूध उत्पादन अपेक्षा के अनुरूप नहीं हो पा रहा है। उन्होंने बताया कि पशुओं को उचित मात्रा में संतुलित आहार एवं खनिज मिश्रण देने से दूध उत्पादन, प्रजनन क्षमता एवं पशुओं के समग्र स्वास्थ्य में उल्लेखनीय सुधार होता है। डॉ. सिहाग ने कहा कि भारत विश्व में कुल दूध उत्पादन में प्रथम स्थान पर है, फिर भी प्रति पशु दूध उत्पादन में कई देशों से पीछे है। उन्होंने सभी पशुपालकों से अपील की कि वे अपने पशुओं को प्रतिदिन 50 से 100 ग्राम खनिज मिश्रण अवश्य दें। पशु पोषण विभाग सस्ते दाम पर खनिज उपलब्ध करवा रहा उन्होंने यह भी जानकारी दी कि पशु पोषण विभाग पशुओं में विशिष्ट खनिजों की कमी को ध्यान में रखते हुए उत्तम गुणवत्ता का खनिज मिश्रण तैयार कर किसानों को सस्ते दामों पर उपलब्ध करवा रहा है, जिससे किसान लाभान्वित हो रहे हैं। डॉ. सिहाग ने प्रशिक्षणार्थियों को आश्वस्त किया कि विभाग भविष्य में भी उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान करता रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि पशु आहार एवं पशु उत्पाद प्रसंस्करण उद्योग युवाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बना सकते हैं और इन्हें व्यवसाय के रूप में अपनाना आज की आवश्यकता है। उन्होंने आगे बताया कि संतुलित आहार से पशुओं की उत्पादन क्षमता बढ़ती है, जिससे पशुपालकों की आय में वृद्धि होती है। पशुपालकों को कई जानकारियां दी प्रशिक्षण संयोजक डॉ. नैंसी श्योराण एवं सह-संयोजक डॉ. ज्योत्सना ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को खनिज मिश्रण एवं संतुलित आहार तैयार करने, पशु आहार निर्माण और पशु पोषण के विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी गई। विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. निलेश सिंधु ने बताया कि लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए निरंतर ऐसे उपयोगी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना एवं पशुपालन क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देना है।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 1:15 pm

रायपुर को मिलेगा नया गौरव पथ:बूढ़ापारा से पचपेड़ी नाका तक बनेगा गौरव पथ, प्रोजेक्ट में 15 करोड़ होंगे खर्च

रायपुर में सड़क और ट्रैफिक व्यवस्था को नए सिरे से संवारने की तैयारी शुरू हो गई है। नगर निगम जल्द ही ‘गौरव पथ-2’ का निर्माण शुरू करेगा। इस प्रोजेक्ट का टेंडर फाइनल हो चुका है। काम जल्द जमीन पर उतरने वाला है। यह नया मार्ग बूढ़ापारा के बिजली कार्यालय से पचपेड़ी नाका तक बनेगा। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक, इस सड़क की कुल लंबाई करीब 2.2 किलोमीटर होगी। इसे 24 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा। जिससे बढ़ते ट्रैफिक को बेहतर तरीके से संभाला जा सके और शहर की सूरत भी बदले। योजना बनाते समय स्ट्रीट वेंडर्स और आम लोगों के हितों को ध्यान में रखा गया है। चार्जिंग पॉइंट और पार्किंग की भी होगी सुविधा गौरव पथ-2 को आधुनिक शहरी सड़क के तौर पर विकसित किया जाएगा। सड़क के बीच हरियाली से सजा डिवाइडर रहेगा। पैदल चलने वालों के लिए चौड़े फुटपाथ बनाए जाएंगे। पूरी सड़क के साथ कवर्ड ड्रेनेज सिस्टम रहेगा। ताकि जलभराव की समस्या न हो। सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए बसों की अलग लेन होगी। इसके साथ ही ऑटो और ई-रिक्शा के लिए पार्किंग की सुविधा और ई-रिक्शा चार्जिंग पॉइंट भी तैयार किए जाएंगे। स्ट्रीट वेंडर्स के लिए तय जगह भी बनाई जाएगी। जिससे उन्हें व्यवस्थित तरीके से काम करने का मौका मिल सके। स्थानीय लोगों ने इस प्रोजेक्ट का स्वागत किया है, लेकिन साथ ही कुछ सुझाव भी रखे हैं। लोगों का कहना है कि, सड़क के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ छोटे दुकानदारों और ठेले वालों की रोजी-रोटी का भी ध्यान रखा जाना चाहिए। कुछ नागरिकों ने इस मार्ग पर छत्तीसगढ़ के महान व्यक्तित्वों से जुड़ी झलकियां या प्रतीक चिन्ह लगाने का सुझाव दिया है। जिससे गौरव पथ अपने नाम को और अर्थपूर्ण बना सके। करीब 15 करोड़ रुपए खर्च होंगे- मेयर महापौर मीनल चौबे ने बताया कि, इस परियोजना पर करीब 15 करोड़ रुपए खर्च होंगे। पुलिस लाइन और बस स्टैंड की ओर जाने वाले प्रमुख चौराहों का भी कायाकल्प किया जाएगा। जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या कम हो सके। निर्माण कार्य पूरा करने के लिए लगभग डेढ़ साल का समय तय किया गया है। गौरव पथ-2 न केवल रायपुर की यातायात व्यवस्था को मजबूत करेगा, बल्कि शहर को एक नई पहचान भी देगा।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 1:14 pm

'महिला वकीलों के लिए चैंबर और लाइब्रेरी बनाएंगे':बार अध्यक्ष बोले- 100 बीघा जमीन के लिए प्रस्ताव सरकार को भेजा,बाड़मेर में होगा पॉक्सो कोर्ट

बाड़मेर बार एसोसिएशन चुनाव में विष्णु चौधरी ने भाखराराम गोदारा को 39 वोट से हराकर संघ के अध्यक्ष बने है। जीत के बाद उन्होंने कहा- बार और बैंच के बीच समन्वय बैठाना और अधिवक्ताओं की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास रहेगा। बाड़मेर में पोक्सो और फैमिली कोर्ट बाड़मेर जल्द शुरू करने का प्रयास रहेगा। दरअसल, बाड़मेर बार एसोसिएशन के चार पदों के लिए चुनाव प्रक्रिया शुक्रवार को सम्पन्न हो गई। विष्णु भगवान चौधरी बार एसोसिएशन के नए अध्यक्ष बनें। अमित बोहरा उपाध्यक्ष, स्वरूपसिंह भदरू सचिव और गौरव खत्री कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए। इस बार दो पैनल बने। एक पैनल से तीन उम्मीदवार जीते वहीं, दूसरे पैनल से कोषाध्यक्ष ही जीत पाए। जीत के साथ वकीलों ने ढोल की धुन पर जमकर डांस किया। वहीं जीते प्रत्याशियों को साफा और माला पहनाकर बधाई दी। वहीं वकीलों ने एक-दूसरे को गले भी लगाया। जीते प्रत्याशियों ने सीनियर वकीलों के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया। बार एसोसिएशन विष्णु भगवान चौधरी से खास बातचीत सवाल- आपके पैनल से कितने प्रत्याशी जीतें है ? जवाब- हमारे पैनल से तीन उम्मीदवार जीते है। उपाध्यक्ष पद पर हमारे साथी किसी कारणों से पीछे रह गए। उन कारणों का पता लगाकर आगामी चुनावों में चार पदों जीतने का प्रयास करेंगे। सवाल- पहला क्या काम रहेगा आपका ? जवाब- पहला काम बार और बैंच के मध्य समन्वय बैठाया जाएगा। युवाओं की समस्याओं का निराकरण करने के लिए सीनियर अधिवक्ताओं के निर्देशन में उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। महिलाओं के चेंबर, लाइब्रेरी हॉल के बनाने का प्लान है। समस्याओं का समाधान करने के तत्पर रहेंगे। मेरे कार्यकाल में पूरा करने का प्रयास रहेगा। सवाल- अधिवक्ताओं को देखते हुए परिसर छोटा नजर आ रहा है ? जवाब- ऐसा कुछ नहीं है परिसर पर्याप्त है। जजों और कर्मचारियों की कमी है। यदि वो पूर्ण रूप से होते है तो काम करने के लिए पर्याप्त है। कुछ चैंबर की कमी है। आगामी कार्यकाल के अंदर उसको पूर्ण करके अधिवक्ताओं को आवंटन करने का प्रयास करेंगे। सवाल- जमीन आवंटन की प्रक्रिया चल रही है उसका क्या स्टेट्‌टस है ? जवाब - जिला एवं सेशन न्यायधीश बनने के बाद में इसका ऑफिस और उनके स्टाफ के लिए जितना ऑफिस चाहिए। इसके लिए राज्य सरकार को जालीपा के पास 100 बीघा जमीन आवंटन के लिए प्रस्ताव हाईकोर्ट के माध्यम से भेजा जा चुका है। जैसे ही स्वीकृति मिलेगी। न्यायालय बाहर शिफ्ट होगा। सवाल- बाड़मेर में पॉक्सो और फैमिली कोर्ट नहीं है इसके लिए क्या प्रयास रहेंगे ? जवाब- पहले पॉक्सो कोर्ट का यह नियम था कि जहां पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट होता है वहां पर पॉक्सो कोर्ट का निर्धारण होता था। फैमिली कोर्ट बालोतरा है लेकिन स्वतंत्र प्रभार एडीजे कोर्ट-1 यहां पर दिया हुआ था। लेकिन जिला अलग बनने से पत्रावली राज्य सरकार के पास विचाराधीन है। जल्द ही पॉक्सो कोर्ट बाड़मेर आएगा। इससे जुड़ी यह खबर भी पढ़ें.... ----------------------------------- बाड़मेर बार एसोसिएशन के विष्णु चौधरी अध्यक्ष, सचिव स्वरूपसिंह निर्वाचित:बोहरा उपाध्यक्ष, खत्री बने कोषाध्यक्ष, खुशी में झूमे वकील; प्रेसिडेंट बोले-सुविधायुक्त रूम बनाकर महिलाओं को देंगे बाड़मेर बार एसोसिएशन के चार पदों के लिए चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हो गई। विष्णु भगवान चौधरी ने भाखराराम गोदारा को 39 वोटों से हराकर बार एसोसिएशन के नए अध्यक्ष बनें। अमित बोहरा उपाध्यक्ष, स्वरूपसिंह भदरू सचिव और गौरव खत्री कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए। दो बने एक पैनल से तीन उम्मीदवार जीते वहीं, दूसरे पैनल से कोषाध्यक्ष ही जीत पाए। (पढ़े पूरी खबर)

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 1:13 pm

हांसी-जुलाना रूट की निजी बसों संचालकों की मनमानी का विरोध:ग्रामीणों ने एसडीएम से की शिकायत, कहा शिकायत के बावजूद नहीं हो रही कार्रवाई

हिसार जिले के हांसी से जुलाना रूट पर चलने वाली निजी बस संचालकों की मनमानी के खिलाफ बास क्षेत्र के कई गांवों के सरपंचों और ग्रामीणों ने नारनौंद के एसडीएम विकास यादव को शिकायत सौंपी है। ग्रामीणों ने आरटीए हिसार द्वारा 25 अगस्त को जारी पत्र क्रमांक 3966 की पालना न होने का आरोप लगाते हुए निजी बस संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में बताया गया है कि हांसी-जुलाना रूट पर चलने वाली निजी बसें आरटीए के आदेशों की खुलेआम अवहेलना कर रही हैं। बस कर्मचारी छात्रों, बुजुर्गों और आम यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं, और कई बार मारपीट की घटनाएं भी सामने आई हैं। बस संचालकों पर लगाया मनमानी का आरोप ग्रामीणों आरोप लगाया कि सरकार द्वारा छात्रों के लिए मुफ्त यात्रा और बुजुर्गों के लिए आधा किराया निर्धारित होने के बावजूद बस संचालक पूरा किराया वसूल रहे हैं। इसके अलावा, यात्रियों को कई बार बीच रास्ते में ही उतार दिया जाता है और बसों के समय भी मनमाने ढंग से बदले जाते हैं, जिससे रोजाना यात्रा करने वाले विद्यार्थियों और ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। शिकायत के बावजूद नहीं हो रही कार्रवाई भाटोल जाटान के सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र बामल, भाटोल रांगड़ान के सरपंच देवेंद्र लांबा, मोहला से सरपंच धर्मवीर फौजी, बडाला से सरपंच जोरा सिंह, जीतपुरा से सरपंच संदीप यादव, खरकड़ा से सरपंच वीरेंद्र बामल, ब्लॉक समिति सदस्य सुभाष सहित अन्य ग्रामीणों और प्रतिनिधियों ने बताया कि इस संबंध में पहले भी प्रशासन को अवगत कराया गया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि निजी बस मालिकों ने आरटीए के आदेश के खिलाफ कोर्ट में एक मामला दायर किया हुआ है, लेकिन उस पर कोई स्थगन आदेश (स्टे) नहीं है। इसके बावजूद, बस संचालक इन आदेशों को मानने से इनकार कर रहे हैं। ग्रामीणों ने ज्ञापन के साथ आरटीए के पत्र और कोर्ट केस की प्रतियां भी संलग्न की हैं।

दैनिक भास्कर 13 Dec 2025 1:11 pm