डिजिटल समाचार स्रोत

सोनीपत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का कहर:विजिबिलिटी बेहद कम, न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री दर्ज; मौसम विभाग अलर्ट

सोनीपत में सोमवार सुबह एक बार फिर कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया। देर रात से शुरू हुई धुंध सुबह तक और अधिक घनी हो गई, जिससे शहर और आसपास के इलाकों में विजिबिलिटी बेहद कम दर्ज की गई। कई स्थानों पर विजिबिलिटी जीरो से 10 मीटर तक सिमट गई, जिसके चलते सड़कों पर वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। शीतलहर के साथ ठंड का असर दिन और रात दोनों समय महसूस किया जा रहा है, जिससे लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए।वहीं कई जगह पर पाला भी नजर आया सोनीपत में सुबह से छाया घना कोहरासोनीपत में देर रात से ही धुंध पड़नी शुरू हो गई थी, जो सोमवार सुबह घने कोहरे में तब्दील हो गई। शहर के कई हिस्सों में विजिबिलिटी बेहद कम रही, जिससे आम लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई।घने कोहरे के कारण सड़कों पर विजिबिलिटी जीरो से 10 मीटर तक सिमट गई। इस कारण वाहन चालकों को धीमी गति से चलना पड़ा। हाईवे और शहर की सड़कों पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा रहा।सोनीपत के कई क्षेत्रों में सुबह के समय पाला भी दिखाई दिया। पाले के कारण ठंड का असर और तेज हो गया, जिससे खुले में काम करने वाले लोगों को अधिक दिक्कत झेलनी पड़ी। IMD ने शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट किया जारीभारत मौसम विज्ञान विभाग चंडीगढ़ ने सोमवार को हरियाणा के कई हिस्सों में शीतलहर और घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है।सोनीपत में न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री दर्जसोमवार सुबह सोनीपत का न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं पूरे राज्य में औसत न्यूनतम तापमान में 0.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। पहाड़ों में बर्फबारी से प्रदेश में बढ़ी ठंडउत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण हरियाणा में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। ठंड का असर अब केवल रात तक सीमित नहीं रहा, बल्कि दिन के समय भी कंपकंपी महसूस की जा रही है।मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में धुंध और शीतलहर का प्रभाव 14 जनवरी तक बना रहेगा। 15 जनवरी से एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे हरियाणा और दिल्ली एनसीआर में आंशिक बादल छा सकते हैं। घने कोहरे के संभावित प्रभाव और बचाव के उपायमौसम विभाग ने इम्पैक्ट बेस्ड फोरकास्ट के तहत चेतावनी जारी की है कि घने कोहरे के कारण सड़कों पर विजिबिलिटी कम रहेगी, जिससे यातायात और विमान सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। लंबे समय तक ठंड के संपर्क में रहने से फ्लू, नाक बहना और फ्रॉस्ट बाइट जैसी समस्याएं हो सकती हैं। लोगों को गर्म तरल पदार्थ पीने, विटामिन-सी युक्त फल खाने, कोहरे में फॉग लाइट का उपयोग करने, धीमी गति से वाहन चलाने और हीटर का इस्तेमाल करते समय वेंटिलेशन बनाए रखने की सलाह दी गई है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:42 am

आजमगढ़ में दूसरे दिन भी निकली कड़ाके की धूप:लगातार तीन दिनों से पड़ रहा था घना कोहरा, रविवार से बदल रहा मौसम

आजमगढ़ जिले में रविवार से निकल लगी धूप सो मार को भी निकली। लगातार पड़ रही कड़ाके की सर्दी और कोहरे से रविवार से राहत मिलती नजर आई। जिले में लगातार पड़ रही कड़ाके की सर्दी के कारण तापमान 5 डिग्री तक पहुंच गया था। इसके साथ ही चल रही बर्फीली हवाओं ने मौसम का मिजाज बिगाड़ दिया था। जिले में कहीं किसी आम जनमानस को समस्या ना हो ऐसे में जिला प्रशासन ने सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए थे। दो दिन पूर्व जिले के डीएम रविंद्र कुमार ने जिले के बस स्टेशन रेलवे स्टेशन के साथ-साथ प्रमुख चौराहा का देर रात्रि निरीक्षण करने के साथ-साथ बड़ी संख्या में लोगों के बीच कंबल वितरित किया था। इसके साथ ही जो लोग खुले में रह रहे थे उन्हें रैन बसेरे में भिजवाया गया था। बताने चले किस जिले में धूप भले ही निकली है पर सर्दी और गलन अभी भी बरकरार हैं। हालांकि धूप निकल जाने से आम जनता राहत महसूस करती नजर आ रही है। जिला प्रशासन ने दिए निर्देश जिले में लगातार पड़ रही कड़ाके की सर्दी को देखते हुए जिला प्रशासन ने जगह-जगह अलाव जलाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही रैन बसेरे की भी व्यवस्था को सही रखने का निर्देश दिया गया है। जिले के सभी तहसीलों के एसडीएम और तहसीलदारो को अपने-अपने इलाकों में नजर रखने के निर्देश दिए हैं जिससे कि आम जनमानस को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:41 am

पाली में एक साल बाद पकड़ा गया बाइक चोर:जोधपुर से आकर पाली में चुराई थी बाइक, पूछताछ जारी

पाली पुलिस ने करीब एक साल पहले हुई बाइक चोरी की घटना में आरोपी बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने जोधपुर से आकर पाली से बाइक चुराई थी। पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है। टीपी नगर थाने के SHO हनुवंत सिंह सिसोदिया ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र के आईजी वाटिका के पास रहने वाले 20 साल के रवि कुमार पुत्र दिलीप कुमार मेघवाल ने रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया था कि वह 31 अक्टूबर 2023 की सुबह 11 बजे बाइक लेकर बांगड़ कॉलेज गया था। फॉर्म जमा करवाकर वापस आया तो बाइक नदारद मिली। पुलिस ने 18 नवंबर 2023 को लेकर मामला दर्ज किया था। मामले में कड़ी से कड़ी जोड़ी। CCTV फुटेज की मदद से जोधपुर के बिराई (खेड़ापा) निवासी 48 साल के अशोक पुत्र डूंगरराम को गिरफ्तार किया। जिसने बाइक चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी ने चोरी की बाइक किसे और कब बेची इसको लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:39 am

चंदौली में फायरिंग का मुख्य आरोपी गिरफ्तार:जमीनी विवाद में वारदात, घायल का वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में इलाज जारी

चंदौली में जमीनी विवाद में हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल की इलाज वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। इलिया थाना क्षेत्र के डेहरी खुर्द गांव के समीप जमीनी विवाद को लेकर तेजबली चौहान (42) पर फायरिंग की गई थी। इस घटना में तेजबली चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए गोलीकांड के मुख्य आरोपी डेहरी खुर्द निवासी रविशंकर मिश्रा उर्फ शशिकांत मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, चकिया क्षेत्राधिकारी रघुराज ने बताया कि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:39 am

रीवा में रास्ता रोकने पर विवाद, बैंककर्मी का सिर फोड़ा:विश्वविद्यालय में पदस्थ प्रधान आरक्षक पर पत्नी-बच्चे को भी पीटने का आरोप

रीवा के बिछिया थाना क्षेत्र में कार निकालने को लेकर हुए विवाद में एक बैंककर्मी और उनके परिवार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना राम निरंजन नगर की है, जहां पड़ोसी के घर चल रहे निर्माण कार्य के कारण सड़क पर सामान रखा था। कार निकालने में हुई परेशानी पर विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने बैंककर्मी के सिर पर रॉड से वार कर दिया और बीच-बचाव करने आई पत्नी व बच्चे को भी पीटा। पुलिस ने पीड़ितों का मेडिकल करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। सड़क पर रखी थी मिक्सर मशीन जानकारी के मुताबिक, बैंककर्मी मृदुल प्रसाद पटेल अपने गांव से वापस लौट रहे थे। उनके घर के पास चौबे परिवार द्वारा मकान निर्माण कराया जा रहा है। सड़क पर ही मिक्सर मशीन और निर्माण सामग्री रखी होने की वजह से उन्हें कार निकालने में परेशानी हो रही थी। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। दूसरे इलाके से भाई को बुलाकर की मारपीट आरोप है कि विवाद बढ़ने पर चौबे परिवार के लोगों ने बैंककर्मी के साथ मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने मृदुल के सिर पर रॉड से हमला किया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। जब पति को पिटता देख उनकी पत्नी और बच्चा बीच-बचाव के लिए आए, तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। पीड़ित दंपती का आरोप है कि आरोपियों ने विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र से अपने भाई को भी मौके पर बुला लिया था, जिसने मारपीट में हिस्सा लिया। प्रधान आरक्षक की भूमिका की जांच बिछिया थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने बताया कि पीड़ित दंपती का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। यह भी जांच का विषय है कि घटना में कोई प्रधान आरक्षक शामिल था या नहीं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:39 am

RSS के शताब्दी वर्ष पर पीथमपुर में हिंदू सम्मेलन:बालिकाओं ने गणेश वंदना प्रस्तुत की; संयोजक बोले- भारत राम और कृष्ण की भूमि

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में पीथमपुर में हिंदू सम्मेलन आयोजित किया गया। शहर के पांच विभिन्न स्थानों पर हुए इन आयोजनों में हजारों हिंदू एकत्रित हुए। ये सम्मेलन हाउसिंग बोर्ड, संगम गार्डन, विश्वास नगर छत्रछाया और मैकेनिक नगर में आयोजित किए गए। प्रत्येक स्थान पर बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति दर्ज की गई। विश्वास नगर में आयोजित कार्यक्रम में रामा दल के संरक्षक लोकेश शर्मा, हिंदू एकता समिति के महाराज सत्यानंद सरस्वती, साध्वी महंत बीनानंद सरस्वती, क्षेत्रीय विधायक ऊषा ठाकुर और हिंदू जागरण मंच के धार जिला प्रमुख लोकेश जाट सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। बालिकाओं ने नृत्य कर गणेश वंदना प्रस्तुत की कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ, जिसे बालिकाओं ने प्रस्तुत किया। इसके अतिरिक्त, हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एक नाट्य प्रस्तुति भी दी गई। संयोजक बोले- भारत राम और कृष्ण की भूमि है अपने संबोधन में रामा दल के संयोजक लोकेश शर्मा ने सनातन धर्म की जागरूकता के लिए निरंतर प्रयासों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत राम और कृष्ण की भूमि है और यहां जन्म लेना सौभाग्य की बात है। शर्मा ने उपस्थित सभी लोगों को हिंदू रीति-रिवाजों की रक्षा का संकल्प भी दिलवाया। इन आयोजनों में लगभग दस हजार से अधिक लोगों ने सामाजिक समरसता भोज ग्रहण किया, जो एकता और भाईचारे का प्रतीक बना।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:36 am

फ्लैट में 10 दिन तक पड़ी रही बुजुर्ग की लाश:ब्रेव हार्ट्स सोसायटी में 70 साल के बुजुर्ग अकेले रहते थे

गाजियाबाद के हाईराइज सोसायटी में 10 दिन तक एक बुजुर्ग की लाश पड़ी रही। रविवार देर शाम जब आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची तब पूरे मामले का पता चला। यह बुजुर्ग अकेले रहे थे। फिलहाल आज पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराएगी। उसके बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। यह है पूरा मामला यह पूरा मामला नंदग्राम थाना क्षेत्र में ब्रेव हार्ट्स सोसायटी का है। जहां 70 साल के दीपक कुमार अकेले रहते थे। जहां पुलिस ने फ्लैट का गेट तोड़कर बाहर निकाला गया। इनका आधा शरीर बिस्तर पर था, और शरीर से उठती दुर्गंध यह चीख-चीख कर बता रही थी कि मौत कई दिन पहले हो चुकी थी। बताया गया है कि 30 दिसंबर से उनकी कॉल रिसीव नहीं हुई। उसके बाद 4 जनवरी को उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। 6 जनवरी को उनके परिचित और सहकर्मी सोसायटी तक आए, लेकिन दरवाजा बंद मिला। फिर वापस लौट गए। लेकिन किसी भी परिचित ने यह जानने का प्रयास नहीं किया कि मोबाइल ऑफ है और दरवाजा भी अंदर से बंद है। अभी फिलहाल मौत के कारणाें का पता नहीं चल सका है। पुलिस मान रही है कि शव की हालत देखकर लग रहा है कि मौत करीब 10 दिन पहले हुई होगी।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:35 am

दतिया अपहरण-दुष्कर्म मामले में 15 दिन बाद मिले अहम सुराग:बाइक जब्त; मंदिर दर्शन के लिए निकली थी युवती, जंगल ले जाकर वारदात को दिया अंजाम

दतिया में रिंग रोड स्थित गुर्जा सरकार हनुमान मंदिर से 26 वर्षीय युवती के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में पुलिस को करीब 15 दिन बाद कुछ अहम सुराग मिले हैं। पुलिस ने घटना स्थल की पहचान कर ली है और संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वारदात में इस्तेमाल की गई लाल रंग की बाइक भी जब्त कर ली गई है। मंदिर दर्शन के लिए निकली थी युवती यह मामला 28 दिसंबर का है। रिंग रोड क्षेत्र की रहने वाली 26 वर्षीय युवती गुर्जा सरकार हनुमान मंदिर दर्शन के लिए निकली थी। इसी दौरान बाइक सवार आरोपियों ने उसे अगवा कर लिया। देर रात तक युवती के घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। जंगल में ले जाकर की गई मारपीट और दुष्कर्म जांच में सामने आया कि आरोपी युवती को मोहना हनुमान मंदिर के आगे भुता के जंगल में ले गए। वहां उसके साथ मारपीट की गई और दुष्कर्म किया गया। इसके बाद आरोपी युवती को छोड़कर फरार हो गए। चार विशेष टीमें कर रही जांच मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने चार विशेष टीमें बनाई हैं। इनमें टीआई, एसडीओपी, उप निरीक्षक और पुलिसकर्मी शामिल हैं। बीते 15 दिनों में पुलिस ने शहर, रिंग रोड और आसपास के इलाकों के 150 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की जांच की है। सीसीटीवी जांच के दौरान एक लाल रंग की संदिग्ध बाइक चिन्हित की गई, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। स्थानीय लोगों की मदद से आरोपियों के स्कैच भी तैयार किए गए हैं। फिलहाल कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। एंट्री और एग्जिट पॉइंट अब भी चुनौती पुलिस के लिए सबसे बड़ी परेशानी यह है कि आरोपी किस रास्ते से आए और वारदात के बाद किस दिशा में फरार हुए, इसका अब तक पता नहीं चल सका है। आरोपी की एंट्री और एग्जिट प्वाइंट की जानकारी नहीं मिलने से जांच प्रभावित हो रही है। दतिया एसडीओपी प्रियंका मिश्रा ने बताया कि पुलिस को कुछ तकनीकी और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं। सभी टीमें लगातार काम कर रही हैं और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:35 am

अमृतपुर में अग्निशमन विभाग का अभियान तेज:गैस भट्टी के पास कई LPG सिलेंडर रखे, लगाई फटकार

फतेहगढ़ जनपद के मुख्य अग्निशमन अधिकारी के निर्देश पर रामनगरिया मेले में अग्निशमन विभाग ने एक अभियान चलाया। इस दौरान लोगों को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। पांचाल घाट क्षेत्र में सीढ़ी नंबर 2 के पास मुख्य बाजार में फास्ट फूड, सॉफ्टी कॉर्नर और आलू की भट्टी के दुकानदारों को गलत तरीके से गैस सिलेंडर का प्रयोग करते पाया गया। यहां पर गैस भट्टी के पास ही कई गैस सिलेंडर एक साथ रखे मिले। यदि आग लगे तो एक साथ कई सिलेंडर चपेट में आने से बड़ी अप्रिय घटना हो सकती है। ऐसे में विभाग ने उन्हें अग्नि सुरक्षा संबंधी समस्त उपाय बताए और अग्निशामक यंत्र लगाने के निर्देश दिए।साथ ही कई गैस सिलेंडर एक साथ नहीं रखने को कहा। भुने आलू बेचने वाले दुकानदारों के पास अग्निशमन के यंत्र मिले उनको चलवा कर देखा गया तो वह चल भी नहीं रहे थे और वह एक्सपायर हो चुके थे इस पर विभाग की तरफ से कड़ी नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी गई एवं तत्काल ही अग्निशमन यंत्रों को बदलवाया गय। इसके अतिरिक्त, झुग्गी-झोपड़ियों और तंबुओं में रह रहे कल्पवासियों को भी आग से बचाव के लिए उचित दिशा-निर्देश दिए गए और उन्हें जागरूक किया गया। पिछले दो वर्षों में मेला रामनगरिया में अग्निकांड की घटनाएं हुई थी 2024 में हुई अग्निकांड की घटना में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत भी हुई थी वह काफी बड़ा क्षेत्र पूरी तरीके से जलकर खाक हो गया था। इसलिए फायर सेफ्टी विभाग इस बार कोई भी कोताही नहीं बरत रहा है और सख्ती के साथ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में फोर्स लीडिंग फायर श्री महेश चंद्र, एफएम आशीष उपाध्याय, नीलेश कुमार, पंकज कुमार और अशोक कुमार सहित मुख्य बाजार का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। विभाग द्वारा जागरूकता के लिए पैम्फलेट्स भी वितरित किए गए।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:33 am

सरैया आरओबी के लिए गार्डर पहुंचे:उन्नाव में जल्द शुरू होगा निर्माण, रेलवे लेगा मेगा ब्लॉक थमेगी ट्रेनों की रफ्तार

उन्नाव जिले की बहुप्रतीक्षित सरैया रेलवे क्रॉसिंग पर रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। रेलवे ने आरओबी के लिए आवश्यक लोहे के गार्डर दिल्ली से मंगवा लिए हैं। इसके साथ ही, रेलवे अपने हिस्से के निर्माण कार्य को जल्द शुरू करने की तैयारी में जुट गया है। यह कार्य मेगा ब्लॉक लेकर प्रारंभ किया जाएगा। इस परियोजना का निर्माण कार्य गिरिराज कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किया जा रहा है। निर्माण एजेंसी के सुपरवाइजर बलराम यादव ने बताया कि सेतु निगम ने अपने हिस्से का कार्य लगभग पूरा कर लिया है, जिसमें पिलर, एप्रोच रोड और अन्य संरचनात्मक कार्य शामिल हैं। अब केवल रेलवे के हिस्से का काम शेष है, जिसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यादव के अनुसार, आरओबी निर्माण के लिए लगभग सौ छोटे-बड़े लोहे के गार्डर मंगाए गए हैं। इन गार्डरों को रेलवे ट्रैक के ऊपर नट-बोल्ट की सहायता से स्थापित किया जाएगा। यह कार्य तकनीकी रूप से संवेदनशील होने के कारण सुरक्षित निष्पादन के लिए रेलवे मेगा ब्लॉक लेगा। इस दौरान कानपुर-लखनऊ रेल मार्ग पर कुछ समय के लिए रेल यातायात बाधित रहेगा। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मेगा ब्लॉक की तारीख और समय को लेकर जल्द ही आधिकारिक सूचना जारी की जाएगी, ताकि यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम किया जा सके। रेल यातायात के लिए वैकल्पिक इंतजाम भी किए जाएंगे। निर्माण एजेंसी का दावा है कि यदि मौसम और अन्य परिस्थितियां अनुकूल रहीं, तो आरओबी का कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। सरैया रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। वर्तमान में इस क्रॉसिंग पर अक्सर जाम की समस्या रहती है। मालगाड़ियों और एक्सप्रेस ट्रेनों की आवाजाही के कारण फाटक घंटों तक बंद रहता है, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों, मरीजों और अन्य राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आरओबी बन जाने के बाद कानपुर-लखनऊ मार्ग पर यातायात सुगम हो जाएगा और दुर्घटनाओं की संभावना भी कम होगी। स्थानीय लोगों ने लंबे समय से इस आरओबी की मांग की थी। अब निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंचने से क्षेत्रवासियों में खुशी और उम्मीद का माहौल है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:32 am

कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान कुशीनगर जाएंगे:दिवंगत जयप्रकाश चौहान के परिवार से मिलकर शोक व्यक्त करेंगे

उत्तर प्रदेश के कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान आज कुशीनगर जिले का दौरा करेंगे। वे नगर पंचायत सुकरौली निवासी स्वर्गीय जयप्रकाश चौहान के परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। जयप्रकाश चौहान सुकरौली नगर पंचायत के निवासी थे और जगन्नाथ चौहान के पुत्र थे। उन्होंने लंबे समय तक बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में सक्रिय रहकर समाज सेवा और राजनीति की। वे विधायक का चुनाव भी लड़ चुके थे और चौहान महासभा के जिलाध्यक्ष भी रहे थे। जयप्रकाश चौहान का निधन 30 दिसंबर को दिल्ली एम्स में दिल का दौरा पड़ने से हो गया था। उनका ब्रह्मभोज 14 जनवरी को निर्धारित है, जिसमें कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान शामिल होंगे। इस अवसर पर विभिन्न पार्टियों के कई बड़े नेताओं के भी पहुंचने की संभावना है। मंत्री चौहान का आज सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक गोरखपुर में भी कार्यक्रम है। इस दौरान वे गोरखनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे और गोरखपुर जिला कारागार का निरीक्षण भी करेंगे। दोपहर लगभग 1:00 बजे वे कुशीनगर के लिए प्रस्थान करेंगे। कुशीनगर के कार्यक्रम के बाद वे गोरखपुर लौटेंगे और कुछ अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद शाम 6:00 बजे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:32 am

आगरा में हिस्ट्रीशीटर ने दो भाइयों पर चलाईं गोलियां:घायल को हॉस्पिटल में कराया भर्ती, पुलिस जांच में जुटी

आगरा के शाहगंज थाना क्षेत्र के इंद्रा नगर में रविवार रात दो गुटों में विवाद हो गया। हिस्ट्रीशीटर वीपी उर्फ विनय ने अपने साथियों के साथ मिलकर दो भाइयों राघवेंद्र और तरुण की पिटाई की। जब परिजन बचाने आए तो हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें दोनों भाई घायल हो गए। राघवेंद्र और तरुण चचेरे भाई हैं। रविवार रात करीब 8 बजे वे घर के बाहर खड़े थे, तभी कोरियर कंपनी के कर्मचारी ने फोन कर बुलाया। इसी दौरान वीपी उर्फ विनय और उसके साथी आ गए और दोनों भाइयों को पीटने लगे। जब परिजन बचाने आए तो हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की कार्रवाई डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर वीपी उर्फ विनय पर फायरिंग का आरोप है। घायल पक्ष से तहरीर देने के लिए कहा गया है। इसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है। राघवेंद्र के हाथ और तरुण की जांघ व हाथ में गोली लगी है। दोनों को एसएन मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। एसीपी लोहामंडी गौरव सिंह ने बताया कि घायल युवक नशे की हालत में थे और ठीक से कुछ नहीं बता पा रहे थे।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:32 am

संभल की लखपति दीदी का 25 लाख का वार्षिक टर्नओवर:संभल डीएम ने गोमय उत्पादन देखे, शिवराज सिंह चौहान के साथ गणतंत्र दिवस पर मंच साझा करेंगी

संभल की अनुपमा सिंह, जिन्हें 'लखपति दीदी' के नाम से जाना जाता है, गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली में केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मंच साझा करेंगी। गांव बनियाखेड़ा की निवासी अनुपमा सिंह का सफर ग्रामीण आत्मनिर्भरता का एक मजबूत उदाहरण बन गया है। इस महत्वपूर्ण अवसर से पहले, मुरादाबाद के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह और संभल के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने अनुपमा सिंह के गांव का दौरा किया। उन्होंने लखपति दीदी से मुलाकात की और उनके द्वारा निर्मित उत्पादों का अवलोकन किया। 48 वर्षीय अनुपमा सिंह ने मास्टर ऑफ सोशल वर्क की शिक्षा प्राप्त की है। वह पहले आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रही थीं, लेकिन जानकी स्वयं सहायता समूह और द्वारकाधीश प्रेरणा संकुल समिति से जुड़ने के बाद उन्होंने आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ाया। अनुपमा सिंह ने गोमय (गाय के गोबर से बने उत्पाद) उत्पादन और ब्यूटी पार्लर को अपने उद्यम के रूप में अपनाया। उन्होंने न केवल अपनी आय में वृद्धि की, बल्कि अन्य महिलाओं को भी रोजगार से जोड़ा। वर्तमान में उनके साथ 23 महिलाएं सक्रिय रूप से जुड़ी हैं, जबकि आवश्यकतानुसार 70 महिलाएं भी उनके साथ काम करती हैं। उनका वार्षिक कारोबार लगभग 25 लाख रुपये तक पहुंच गया है, जिसमें हर्बल गुलाल, रसगुल्ला, ब्यूटी पार्लर सेवाएं, मोटे अनाज के लड्डू और गोमय उत्पाद शामिल हैं। उन्होंने अपने उद्यम को बढ़ाने के लिए आधुनिक मशीनों में भी निवेश किया है, जिससे उत्पादन क्षमता और गुणवत्ता दोनों में सुधार हुआ है। अनुपमा सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 करोड़ रुपये का चेक दिया था। उन्होंने यह भी बताया कि उनके साथ गांव की 500 महिलाएं जुड़ी हुई हैं और 400 महिलाओं का समूह है। अनुपमा सिंह के अनुसार, सरकार की योजनाएं बहुत प्रभावी हैं और उन पर काफी जिम्मेदारी है। जनपद में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों और त्योहारों के लिए उत्पाद यहीं से भेजे जाते हैं। बीती 05 जनवरी को ग्रामीण विकास मंत्रालय और कृषि कल्याण मंत्रालय द्वारा आयोजित चयन प्रक्रिया में देशभर की लखपति दीदियों का साक्षात्कार हुआ, नियम के अनुसार प्रत्येक प्रतिभागी को केवल 3 मिनट में अपनी उपलब्धियां और उद्गम यात्रा बतानी थी, इस प्रक्रिया से पहले ही चरण में 18 राज्यों की लखपति दीदिया बाहर हो गई। लगातार कई राउंड चले, जहां अधिकांश प्रतिभागी तय समय में अपनी बात रखकर बाहर हो गई, वहीं अनुपमा सिंह लगातार हर राउंड में चयनित होती रही 3 मिनट की सीमा के बावजूद वह करीब 35 मिनट तक चले साक्षात्कार क्रम में बनी रही और आखिरकार चयनित हुई। उत्तर प्रदेश के संभल की अनुपमा सिंह ने बाजी मार ली, देशभर से 14 लखपति दीदीयों को गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित किया जा रहा है, लेकिन मंच पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मंच साझा करने का अवसर केवल उन्हीं को मिलेगा। वह केवल उत्तर प्रदेश की इकलौती महिला है और देश की पहले लखपति दीदी होगी जो इस मंच पर संवाद करेंगी। उन्होंने बताया कि इस उपलब्धि में जिलाधिकारी संभल व अन्य कर्मचारियों की अहम भूमिका रही, उनकी यह उड़ान आज संभल की नहीं बल्कि पूरे देश की ग्रामीण महिलाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:31 am

कन्नौज में युवक के छत से गिरने का VIDEO:घटना के बाद मकान से निकलता दिखा एक युवक, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

कन्नौज में रात डेढ़ बजे एक युवक अपने दोस्त के साथ घर पहुंचा। कुछ देर बाद छत से गिरकर उसकी मौत हो गई। घटना के तुरन्त बाद युवक का दोस्त घर से निकलता हुआ नजर आया। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई। हत्या के आरोप के बावजूद पुलिस ने आरोपी पर कोई कार्यवाही नहीं की। मामला सदर कोतवाली के मोहल्ला कटरा बहादुर का है। यहां के रहने वाले प्रदीप कनौजिया के 29 वर्षीय बेटे अक्षत की 4 दिन पहले रात डेढ़ बजे एक युवक की छत से गिरने से मौत हो गई। युवक के पिता ने हत्या के आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करने का भरोसा दिया। घटना को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने हत्या के आरोपों को गलत मानते हुए कार्यवाही से इनकार कर दिया। घटना के चार दिन बाद दो सीसीटीवी फुटेज सामने आए। ये कैमरे अक्षत कनौजिया के पड़ोस वाले घर के बाहर लगे हैं।।कैमरों को खंगालने पर नजर आया कि घटना वाले दिन अक्षत रात डेढ़ बजे से पहले अपने एक दोस्त के साथ घर पहुंचा था। यहां दोनों कुछ देर तक घर के बाहर खड़े होकर बातचीत करते रहे। इस दौरान गली की लाइट ऑफ हो गई, जिस कारण कुछ स्पष्ट नजर नहीं आया। कुछ देर बाद करने के बाद अक्षत अपने दोस्त के साथ घर के अंदर चला गया। वीडियो में दिख रहा कि अक्षत को जबरदस्ती घर के अंदर ले जाया गया। कुछ देर बाद छत से अक्षत के गली में गिरने की घटना हो गई। इसके तुरन्त बाद उसका दोस्त घर से निकलकर जमीन में पड़े अक्षत कनौजिया को देखते हुए चुपचाप निकल जाता है। ये वीडियो सामने आने के बाद मृतक अक्षत के पिता प्रदीप कनौजिया ने एसपी बिनोद कुमार से मुलाकात की और मामले की जांच करवा कर रूई के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:29 am

कोटपूतली में लगातार दूसरे दिन जमाव बिंदु पर तापमान:कृषि विभाग ने पाले से बचाव के उपाय बताए, किसान चिंतित

पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से मैदानी क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। राजस्थान में शीतलहर का कहर जारी है, जहां कई जिलों में तापमान माइनस में पहुंच गया है। कोटपूतली में लगातार दूसरे दिन पाला पड़ने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। सोमवार सुबह जब लोग घरों से बाहर निकले, तो उन्होंने छप्परों और फसलों पर बर्फ की चादर जमी देखी। इससे अगेती सरसों की फसल में नुकसान की आशंका जताई जा रही है। पाले का असर आलू, मिर्च, टमाटर जैसी सब्जियों के साथ-साथ सरसों की फसलों पर भी पड़ने की संभावना है। कोटपूतली-बहरोड़ जिला कृषि उपनिदेशक डॉ. रामजी लाल यादव ने बताया कि पाले से बचाव के लिए भूमि का तापमान बनाए रखना महत्वपूर्ण है। विशेषकर सीमित क्षेत्र वाली फसलों, पौधशालाओं, उद्यानों और नगदी सब्जियों के लिए यह आवश्यक है। उन्होंने सलाह दी कि फसलों को टाट, पट्टी या भूसी से ढकना लाभकारी होता है। साथ ही, हवा की दिशा को देखते हुए उत्तरी-पश्चिमी दिशा से आने वाली ठंडी हवाओं को अवरोधित करने से भी पाले का असर कम किया जा सकता है। पाले की संभावना होने पर किसानों को व्यवसायिक ग्रेड गंधक के तेजाब का छिड़काव करने की सलाह दी गई है। एक लीटर गंधक को एक हजार लीटर पानी में घोलकर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करना चाहिए। इसका प्रभाव लगभग दो सप्ताह तक रहता है और यदि पाले की आशंका बनी रहे, तो 15 दिन के अंतराल पर दोबारा छिड़काव किया जा सकता है। डॉ. यादव ने ये भी बताया कि पाले की आशंका वाले दिनों में फसलों में हल्की सिंचाई अवश्य करनी चाहिए। नमी युक्त भूमि में गर्मी अधिक समय तक बनी रहती है, जिससे भूमि का तापमान अचानक नहीं गिरता। इससे तापक्रम शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे जाने की संभावना कम हो जाती है और फसलें पाले से सुरक्षित रहती हैं।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:28 am

बागपत के बिजवाड़ा गांव में हेडपंप खराब, सैकड़ों लोग परेशान:ग्रामीणों को पीने के पानी की किल्लत, अधिकारियों से कार्रवाई की मांग

बागपत के बिजवाड़ा गांव में आधे दर्जन से अधिक हैंडपंप खराब होने से सैकड़ों ग्रामीणों को पीने के पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायतें करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ है। उन्हें आए दिन पानी की कमी के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय निवासी गुलशेर ने बताया कि बिजली आने पर कुछ घरों में लगे समरसेबल पंप से पानी मिल जाता है। हालांकि, बिजली न होने की स्थिति में हैंडपंप ही एकमात्र सहारा होते हैं, लेकिन वे पूरी तरह खराब पड़े हैं। इससे सैकड़ों परिवारों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने अधिकारियों से कई बार शिकायत की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। एक अन्य स्थानीय निवासी मोनू ने भी बताया कि उन्होंने अधिकारी और ग्राम प्रधान से शिकायत की थी, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। बिजली न होने पर लोगों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ता है। उन्होंने दोहराया कि आधे दर्जन से अधिक हैंडपंप खराब पड़े हैं। फिलहाल, स्थानीय ग्रामीणों ने अधिकारियों से खराब पड़े हैंडपंपों को जल्द से जल्द ठीक कराने की मांग की है, ताकि उन्हें पीने के पानी की समस्या से निजात मिल सके।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:27 am

टहला में रोड पर लाइन में 4 टाइगर VIDEO:दीवार कूदकर रोड पर आए, बाघिन के तीन शावक एक लाइन में चलते दिखे

सरिस्का के जंगल में टाइग्रेस एसटी 30 अपने तीन शावकों के साथ दीवार कूदकर रोड पर आ गई। सफारी के ट्रैक पर काफी देर तक टूरिस्ट ने एक लाइन में तीन शावक और आगे टाग्रइग्रेस को देखा। ऐसा नजारा टहला रेंज में देखा गया। यहां भी अब टाइगर का कुनबा तेजी से बढ़ा है। जिसके कारण कई बार टाइग्रेस एसटी 30 अपने तीन-तीन शावकों के साथ दिखी है। नेचर गाइड जयप्रकाश छिपी ओर जिप्सी ड्राइवर गणपतराम मीणा ने बताया कि जैसे ही टूरिस्ट की जिप्सी टहला गेट पहुंची तो अचानक टाइग्रेस दीवार कूदती नजर आई और पीछे-पीछे तीन शावक एक लाइन में आ गए। टाइग्रेस ओर उसके तीन शावकों का दीदार कर टूरिस्ट काफी उत्साहित ओर रोमांचित नजर आए। सरिस्का में जब से टाइगर टाइग्रेस और शावकों का कुनबा बढ़ा है तब से लगातार टूरिस्टों को साइटिंग हो रही है। सदर रेंज और टहला रेंज में इन दिनों टाइगर टाइग्रेस की खूब साइटिंग होती है। अब टहला रेंज में एसटी 30 टाइग्रेस ने टूरिस्ट को आकर्षित किया हुआ है। जो आए दिन कहीं न कहीं नजर आ जाती है। यहां देश व विदेश से काफी टूरिस्ट आते हैं।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:25 am

प्रदेश का नंबर-1 डिपो:वेतन घोटाले के दाग धोकर झुंझुनूं डिपो ने रचा इतिहास, आय, संचालन और यात्री भार में राजस्थान के सभी 52 डिपो को पछाड़ा

राजस्थान रोडवेज के नक्शे पर कभी 'वेतन घोटाले' और 'बड़ी संख्या में निलंबन' के लिए सुर्खियों में रहने वाला झुंझुनूं डिपो आज प्रदेश के लिए एक मिसाल बन गया है। दिसंबर 2025 के आंकड़ों ने साबित कर दिया है कि यदि प्रबंधन की नीयत साफ हो और कर्मचारियों में टीम वर्क का जज्बा, तो संसाधन नहीं, संकल्प मायने रखता है। झुंझुनूं डिपो ने दिसंबर महीने में आय, किलोमीटर संचालन और लोड फैक्टर जैसे चारों मुख्य पैमानों पर लक्ष्य से कहीं आगे निकलकर राजस्थान में प्रथम स्थान हासिल किया है। 24 निलंबन और 89 लाख का घोटाला जून 2025 में झुंझुनूं डिपो गहरे संकट में था। 89 लाख रुपये के वेतन घोटाले ने डिपो की साख पर बट्टा लगा दिया था और तत्कालीन मुख्य प्रबंधक सहित 24 कर्मचारी निलंबित थे। लेकिन 9 जून 2025 को कार्यभार संभालने वाले मुख्य प्रबंधक गिरिराज स्वामी के नेतृत्व में डिपो ने 'जीरो टॉलरेंस' की नीति अपनाई। हैरानी की बात यह है कि जब डिपो में 335 कर्मचारी थे, तब प्रदर्शन औसत था। आज 24 कर्मचारियों की कमी के बावजूद महज 300 कर्मचारियों ने वह कर दिखाया। कैसे बदला सिस्टम कठोर निगरानी: रूट पर बसों की रैंडम चेकिंग और टिकट चोरी पर पूर्ण अंकुश। बेहतर शेड्यूलिंग: जिन रूट्स पर यात्रियों का दबाव अधिक था, वहां बसों की फ्रीक्वेंसी बढ़ाई गई। मेंटेनेंस पर जोर: बसों के ब्रेकडाउन कम किए गए ताकि किलोमीटर खराब न हों। पारदर्शी प्रबंधन: कर्मचारियों का विश्वास जीता और उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। यात्रियों का लौटा भरोसा: 'प्राइवेट' छोड़ 'रोडवेज' की ओर दिसंबर 2025 में 9 लाख 48 हजार यात्रियों ने झुंझुनूं डिपो की सेवाओं का लाभ उठाया। यात्रियों के अनुसार, अब बसें स्टैंड पर समय पर मिल रही हैं और परिचालकों का व्यवहार भी बदला है। ग्रामीण इलाकों में निजी बसों के मुकाबले रोडवेज की समयबद्धता ने इसे पहली पसंद बना दिया है। यही कारण है कि डिपो ने 101% लोड फैक्टर हासिल किया, जिसका मतलब है कि बसें अपनी क्षमता से भी बेहतर यात्री भार के साथ चलीं। खजाने में रिकॉर्ड बढ़ोतरी मुख्यालय ने झुंझुनूं को दिसंबर के लिए 5.02 करोड़ का लक्ष्य दिया था, लेकिन डिपो ने 5.47 करोड़ की कमाई कर डाली। यानी लक्ष्य से 45 लाख अतिरिक्त। पिछले साल (दिसंबर 2024) की तुलना में यह आय करीब 80 लाख ज्यादा है। प्रति किलोमीटर आय में 4.35 का उछाल रोडवेज जैसे सार्वजनिक उपक्रम के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है। आंकड़ों में झुंझुनूं की 'सुपरफास्ट' तरक्की डिपो ने न केवल अपने पिछले रिकॉर्ड तोड़े, बल्कि मुख्यालय द्वारा दिए गए कठिन लक्ष्यों को भी बौना साबित कर दिया।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:23 am

जैसलमेर में सर्दी का सितम, जमी बर्फ:भाटिया माईनर में रेत पर बिछी बर्फ की चादर; खेतों में पाला पड़ा

सरहदी जैसलमेर जिले में सोमवार की सुबह कड़ाके की ठंड पड़ी। पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं (शीतलहर) ने जैसाण को इस कदर जकड़ा कि तापमान लुढ़ककर 2.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। नहरी क्षेत्र के भाटिया माईनर (चक संख्या 13) के मुरब्बों में तो नजारा कश्मीर जैसा था, जहां रेत के धोरों पर ओस नहीं, बल्कि बर्फ की सफेद चादर जमी नजर आई। सोमवार को सुबह हालांकि कोहरे से थोड़ी राहत मिली और आसमान साफ रहा, लेकिन सर्द हवाओं ने सब कुछ जमा दिया। जैसलमेर शहर सहित नहरी इलाकों व रामगढ़, कीता और अमरसागर आदि गांवों में घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों की छतों, शीशों और बाइक की सीटों पर बर्फ जम गई। गाड़ियों पर जमी बर्फ, हटाते रहे लोग अलसुबह लोग प्लास्टिक के कार्ड या कपड़ों से गाड़ियों के शीशों पर जमी बर्फ को खुरचकर हटाते नजर आए। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि हाड़ कंपाने वाली इस सर्दी का सितम अगले कुछ दिन और जारी रहने की संभावना है। जैसलमेर में सोमवार को सर्दी का यलो अलर्ट है। 14 और 15 जनवरी के बाद ही कुछ राहत मिलने की संभावना है। फसलों पर 'बर्फ का प्रहार', किसान चिंतित नहरी बेल्ट में पाले ने किसानों को नुकसान पहुंचाया है। रामगढ़, मोहनगढ़, कीता व नहरी इलाके से आई तस्वीरों में सरसों और जीरे की फसल पर बर्फ की परत साफ देखी जा सकती है। किसानों का कहना है कि पाला पड़ने से पौधों के भीतर का पानी जम गया है, जिससे फसल जलने (काली पड़ने) का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग सुबह 10 बजे तक अलाव जलाकर ठिठुरन कम करने की कोशिश करते रहे। किसान विशेष ध्यान दें कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, जिन खेतों में पाला पड़ा है, वहां किसान तुरंत हल्की सिंचाई करें। इसके अलावा, खेत की उत्तर-पश्चिमी दिशा में कचरा जलाकर धुआं करने से तापमान को 2-3 डिग्री तक बढ़ाया जा सकता है, जो फसलों को बचाने में मददगार होगा। सर्दी का यलो अलर्ट मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि हाड़ कंपाने वाली इस सर्दी का सितम अगले कुछ दिन और जारी रहने की संभावना है। जैसलमेर में सोमवार को सर्दी का यलो अलर्ट है। 14 और 15 जनवरी के बाद ही कुछ राहत मिलने की संभावना है। जैसलमेर में कहां क्या हालात

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:21 am

हनुमानगढ़ में शराब ठेके पर हमला, कर्मचारी से मारपीट:हथियारों से लैस बदमाशों ने नकदी व शराब लूटी, तोड़फोड़ भी की

हनुमानगढ़ में गोगामेड़ी थाना क्षेत्र में एक शराब ठेके पर हमला कर मारपीट, तोड़फोड़ और लूट का मामला सामने आया है। यहां हथियारों से लैस होकर आए आरोपियों ने ठेके के कर्मचारी को पीटा और नकदी व शराब लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने ठेका कर्मचारी की रिपोर्ट पर कई नामजद आरोपियों व अन्य के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, परिवादी विजेंद्र (31) निवासी भाडी, भादरा ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि शनिवार देर शाम राकेश, विकास, सतवीर, गुलाब, पंकज, शेर सिंह, संदीप और 8-10 अन्य लोग ठेके पर पहुंचे। सभी आरोपी हथियारों से लैस थे। आरोपियों ने ठेके के बाहर गाली-गलौज शुरू कर दी। जब कर्मचारी ने इसका विरोध किया, तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद आरोपियों ने ठेके का जाली वाला गेट तोड़कर भीतर प्रवेश किया और लाठी-डंडों से विजेंद्र पर हमला कर दिया, जिससे उसके सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। हमले के बाद, आरोपियों ने ठेके के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए। उन्होंने ठेके से करीब पौने 2 लाख रुपए नकद और बड़ी मात्रा में शराब लूट ली। लूटपाट के बाद, आरोपी ठेके में जमकर तोड़फोड़ करते हुए मौके से फरार हो गए। गोगामेड़ी थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच गोगामेड़ी थानाधिकारी चंद्रकला कर रही हैं।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:18 am

टीकमगढ़ में निकली धूप, ठंड से मिली राहत:सर्दी की धूप रबी फसलों के लिए फायदेमंद; एक हफ्ते मौसम साफ रहने का अनुमान

टीकमगढ़ में आज सुबह से एक बार फिर मौसम साफ है। सुबह करीब 7:30 बजे तक हल्का कोहरा रहा, जिसके बाद अच्छी धूप निकली। शनिवार और रविवार को भी दिनभर धूप रहने से लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिली है। दिन और रात के तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है। रविवार को अधिकतम तापमान 22.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री दर्ज किया गया। शनिवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री रहा था। पिछले सोमवार को अधिकतम तापमान 19.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था, जिससे पता चलता है कि पिछले कुछ दिनों में तापमान में लगातार वृद्धि हुई है। सर्दी की धूप रबी फसलों के लिए फायदेमंद मौसम विभाग ने इस पूरे हफ्ते आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है। इस दौरान दिन में धूप खिली रहेगी और अधिकतम तापमान 24 से 25 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार, यह धूप रबी फसलों के लिए फायदेमंद है। 1 जनवरी से 8 जनवरी तक चली लगातार शीत लहर और कोहरे के कारण फसलों में झुलसा रोग लगने लगा था। अब मौसम साफ होने से फसलों की वृद्धि अच्छी होगी और उन्हें लाभ मिलेगा।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:16 am

धौलपु​र में गाड़ियों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने का अभियान:कोहरे में हादसे रोकने की कोशिश, सड़क सुरक्षा नियमों के पति किया जागरूक

धौलपुर जिले के बसेड़ी में जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने का अभियान चलाया। इस दौरान वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया। परिवहन निरीक्षक श्रीकांत कुमावत ने चालकों को बताया कि कोहरे के दौरान कम विजिबिलिटी में रिफ्लेक्टर टेप दुर्घटनाओं की संभावना कम करते हैं। उन्होंने सर्दियों में रिफ्लेक्टरों को दुरुस्त रखने, वाहनों की गति नियंत्रित रखने और क्षमता से अधिक सवारियां न बैठाने की सलाह दी। इसी क्रम में बरैठा चेक पोस्ट पर भी अभियान चलाया गया। परिवहन निरीक्षक ओम चौधरी ने वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए और चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई।ओम चौधरी ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की अधिक संख्या को देखते हुए संयमित और नियंत्रित गति से यात्रा करने पर जोर दिया। उन्होंने चालकों को जहां तक संभव हो, रात में यात्रा टालने की भी सलाह दी।विभाग द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिले के सभी कस्बों में यह अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि जन सहयोग से ही यह अभियान सफल हो पाएगा।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:16 am

हरियाणा 5500 पुलिस कांस्टेबल भर्ती:आवेदन भरने में अभ्यर्थियों को आ रही दिक्कतें; HSSC का टोल फ्री नंबर जारी, 8500 के फॉर्म अब तक सबमिट

हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के 5500 पदों पर आवेदन शुरू हो गया है। अभ्यर्थियों को आवेदन में कुछ दिक्कतें आ रही हैं, जिसके बाद हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) की ओर से इसको लेकर एक टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने ये जानकारी देते हुए बताया कि यदि किसी भी अभ्यर्थी को फॉर्म भरने के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो वे आयोग के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर समाधान पा सकेंगे, अब तक 10000 युवाओं ने आवेदन किया है, जिसमें साढ़े आठ हजार के करीब युवाओं ने अपना फॉर्म फाइनल सबमिट कर दिया है। आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बताया है कि एक बार फाइनल फॉर्म सबमिट होने के बाद युवा उसमें करेक्शन नहीं कर पाएंगे। इसलिए फार्म भरने से पहले उसे ध्यान पूर्वक पढ़ें। यहां पढ़िए क्या आ रही मुख्य दिक्कत... हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती में युवाओं को मुख्य दिक्कतें आयु सीमा, CET क्वालिफिकेशन, और सही कैटेगरी] डिटेल्स भरने में आ रही हैं, खासकर CET परीक्षा में देरी के कारण कई उम्मीदवार ओवरएज हो रहे हैं और उन्हें 3 साल की आयु छूट की मांग करनी पड़ रही है, साथ ही ऑनलाइन फॉर्म भरते समय EWS जैसी कैटेगरी चुनने और जानकारी सही से भरने में भी परेशानी आ रही है, जैसा कि अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म में देखा जा सकता है। युवा भारी संख्या में अपनी इन दिक्कतों को साझा कर रहे हैं। यहां पढ़िए क्या है फॉर्म भरने का पूरा प्रॉसेस... 1. फॉर्म भरने का पहला प्रॉसेस क्या है? हरियाणा पुलिस में ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिए सबसे पहले हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://hssc.gov.in/ पर जाएं। यहां Advt No- 01/2026- ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर रिक्रयूटमेंट टू पोस्ट ऑफ पुलिस डिपार्टमेंट के लिंक पर जाना होगा। यहां आपको कुछ जरूरी इंस्ट्रक्शन पढ़ने को मिलेंगे। 2. ग्रुप-सी CET रजिस्ट्रेशन नंबर भरना होगा डिक्लेरेशन पर क्लिक करने के बाद प्रोसीड पर करें। अब आपको अपना ग्रुप सी सीईटी रजिस्ट्रेशन नंबर भरना होगा। सेंड ओटीपी पर क्लिक करें। ओटीपी को भरने के बाद आपके सामने सीईटी फॉर्म में भरी हुई डिटेल्स आ जाएंगी। अब प्रोसीड टू कम्पलीट योर योग्यता, अनुभव, फोटो और हस्ताक्षर जैसे टैब में अपनी जानकारी देनी होगी। 3. हर डिटेल के डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे जो जानकारी आप भर रहे हैं, उससे संबंधित डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड करने होंगे। फोटो और हस्ताक्षर jpg/jpeg/png फॉर्मेट में 4kb से 100kb के अंदर अपलोड करें। इसके बाद फॉर्म प्रिव्यू में अपनी सभी जानकारियां देख लें और फॉर्म को डाउनलोड कर लें। आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालकर उसके सभी पेजों पर साइन करके तारीख लिखकर पूरा फॉर्म की साइन कॉपी भी अपलोड करनी होगी। 4. HSSC की वेबसाइट देखते रहें युवा अन्य जानकारी के लिए युवाओं को ये सलाह दी जाती है कि वह टाइम टू टाइम हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की बेवसाइट जरूर देखते रहें। आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लाइव आकर युवाओं के सवालों के जवाब दे रहे हैं।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:15 am

डीडवाना-कुचामन में अवैध पिस्टल, कारतूस के साथ बदमाश पकड़ा:कार भी की जब्त, नशा तस्करी में उपयोग का खुलासा

डीडवाना-कुचामन पुलिस ने जिले में अवैध हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई की है। डीडवाना पुलिस थाना और जिला विशेष टीम (DST) ने संयुक्त अभियान में एक आरोपी को अवैध देसी पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। इस दौरान घटना में प्रयुक्त एक कार भी जब्त की गई।यह कार्रवाई छापरी टोल नाका पर नाकाबंदी के दौरान की गई। यहां कार की जांच के दौरान पिछली सीट खुली होने पर ड्राइवर दिनेश सिंह से पूछताछ की गई, लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। आरोपी हथियारों के संबंध में कोई वैध लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर पाया। इसके बाद पुलिस ने अवैध हथियार और कारतूस जब्त कर आरोपी दिनेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया। परिवहन में प्रयुक्त वाहन को भी कब्जे में लिया गया। डीडवाना पुलिस थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि जब्त किए गए हथियार और वाहन का उपयोग अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में किया जा रहा था। इस संबंध में पुलिस द्वारा विस्तृत अनुसंधान जारी है। पुलिस ने एक अवैध देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक कार, दो फर्जी नंबर प्लेट और 5000 रुपए नकद बरामद किए हैं।गिरफ्तार आरोपी की पहचान दिनेश सिंह पुत्र दीप सिंह (28) जाति राजपूत, निवासी जेसलसर, पुलिस थाना नोखा, जिला बीकानेर के रूप में हुई है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:13 am

प्रयागराज में होगा गुप्त नवरात्र अनुष्ठान:13 जनवरी को प्रयागराज जायेंगे शंकराचार्य,मकर संक्रांति पर करेंगे स्नान

प्रयाग में आयोजित माघ मेला में ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज आगामी 13 तारीख को माघ मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे।उनके आगमन के साथ ही संगम तट पर स्थित उनके शिविर में विशेष धार्मिक अनुष्ठानों की श्रृंखला प्रारंभ हो जाएगी। माता ललिता देवी के क्षेत्र में शक्ति साधना ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य जी महाराज इस वर्ष प्रयाग प्रवास के दौरान 'गुप्त नवरात्र' का विशेष अनुष्ठान संपन्न करेंगे।विदित हो कि प्रयाग भगवती ललिता देवी का सिद्ध क्षेत्र है।तंत्र और शक्ति साधना के दृष्टिकोण से गुप्त नवरात्र का विशेष महत्व होता है।वर्ष में आने वाले चार नवरात्रों में से दो प्रकट और दो गुप्त होते हैं।आषाढ़ और माघ मास में पड़ने वाले गुप्त नवरात्रों में साधक गोपनीय रूप से शक्ति की उपासना करते हैं। अनुष्ठान का उद्देश्य लोक कल्याण शंकराचार्य के मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय ने बताया कि शंकराचार्य जी द्वारा किया जाने वाला यह अनुष्ठान राष्ट्र की सुख-समृद्धि, सनातन धर्म की मजबूती और लोक कल्याण की भावना को समर्पित होगा। प्रयाग की धरा पर शक्तिपीठ ललिता देवी की ऊर्जा के सान्निध्य में गुप्त नवरात्र का यह व्रत-पूजन आध्यात्मिक साधकों के लिए अत्यंत प्रेरणादायी सिद्ध होगा। इस दौरान देश,विदेश से भक्त प्रयाग आकर शंकराचार्य जी महाराज का दर्शन करने के साथ उनसे आध्यात्मिक जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त करेंगे।सर्वविदित है कि वर्तमान समय में शंकराचार्य जी महाराज काशी में प्रवास कर रहे हैं।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:12 am

ओवरलोड पिकअप में ढोए जा रहे मजदूर:हादसों का खतरा बढ़ा, पुलिस-की कार्रवाई का नहीं दिख रहा असर

धार और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूरों को क्षमता से अधिक पिकअप वाहनों में भरकर ले जाया जा रहा है। इन ओवरलोड वाहनों के कारण सड़क हादसों का खतरा बढ़ गया है। पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई न किए जाने से वाहन चालक बेफिक्र होकर नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। पिकअप और मेटाडोर जैसे वाहनों में निर्धारित क्षमता से कहीं अधिक मजदूर सवार होते हैं। इससे वाहनों का संतुलन बिगड़ने और पलटने का जोखिम बना रहता है। काम पर समय पर पहुंचने की अनिवार्यता के कारण मजदूर भी अपनी जान जोखिम में डालकर इन वाहनों में यात्रा करने को मजबूर हैं। वर्तमान में खेतों में मटर तोड़ने और अन्य कृषि कार्य तेजी से चल रहे हैं। इसी वजह से वाहन चालक बड़ी संख्या में मजदूरों को एक साथ खेतों तक पहुंचा रहे हैं। कई बार मजदूरों को वाहनों में रस्सियों से बांधकर या चारों ओर से घेरकर खड़ा किया जाता है, जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहती है। हादसों का खतरा बढ़ायह स्थिति यातायात नियमों का खुलेआम उल्लंघन है। माल ढुलाई के लिए बने वाहनों का उपयोग सवारियां ढोने के लिए किया जा रहा है। संकरी और जर्जर सड़कों पर तेज रफ्तार से दौड़ते ये ओवरलोड वाहन मजदूरों, अन्य यात्रियों और राहगीरों के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न कर रहे हैं। इस संबंध में यातायात थाना प्रभारी प्रेम सिंह ठाकुर ने बताया कि ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ जल्द ही एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे वाहनों की पहचान कर चालानी कार्रवाई की जाएगी, ताकि सड़क हादसों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सके। देखें तस्वीरें

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:12 am

मटर से भरा पिकअप पलटा, ड्राइवर-क्लीनर सुरक्षित:टीकमगढ़ में बस स्टैंड रोड पर गड्ढों से हादसा; नपा से मरम्मत की मांग

टीकमगढ़ में बस स्टैंड रोड पर मटर से भरा एक पिकअप वाहन पलट गया। घटना रविवार देर रात हुई। गनीमत रही कि वाहन पलटने के दौरान ड्राइवर और क्लीनर सुरक्षित रहे, उन्हें कोई चोट नहीं आई। स्थानीय लोगों ने इस हादसे का कारण सड़क पर मौजूद बड़े-बड़े गड्ढों को बताया है। बस स्टैंड रोड की पूरी सड़क खस्ताहाल हो चुकी है। सड़क की खराब स्थिति के कारण आए दिन लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। इसके बावजूद सड़क की मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बस स्टैंड मार्ग की मरम्मत अधूरी अंबेडकर तिराहा से लेकर बस स्टैंड तक का पूरा मार्ग लंबे समय से जर्जर है। नगर पालिका की ओर से इसकी मरम्मत के लिए टेंडर भी जारी हो चुका है। ठेकेदार ने डिवाइडर रोड के एक ओर तो मरम्मत का काम पूरा कर दिया है, लेकिन दूसरी ओर अभी तक काम शुरू नहीं किया गया है। जय स्तंभ चौराहा से लेकर पुराना बस स्टैंड तक की सड़क भी खराब हालत में है। सड़क पर नालीनुमा गड्ढा खोद दिया गया है, जिसके कारण बीती रात मटर से भरा पिकअप वाहन पलट गया। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि इस गड्ढे की वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं। लोगों ने तत्काल गड्ढे की मरम्मत कराने की मांग की है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:10 am

पति ने पत्नी की हत्या की...फिर खुद ले गया हॉस्पिटल:पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा, पति बोला- संबंध नहीं बनाती थी पत्नी, इसलिए मारा

इंदौर के एरोड्रम इलाके में 9 जनवरी की सुबह पति-पत्नी में विवाद हो गया। इस दौरान पति ने पत्नी का गला दबा दिया। जब उसकी सांसें बंद हो गईं, तो पति उसे लेकर एमवाय अस्पताल पहुंचा। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को सूचना मिलने के बाद पोस्टमॉर्टम कराया गया। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में गला दबाने और मारपीट के निशान सामने आए। इसके बाद पुलिस ने पति को पूछताछ के लिए थाने बुलाया। पूछताछ के दौरान पति टूट गया और उसने हत्या की बात कबूल की। डीसीपी कृष्ण लाल चंदानी ने बताया कि मृतका की पहचान सुमित्रा चौहान (40 वर्ष), निवासी शुभम नगर के रूप में हुई है। मृतका के पति माधव चौहान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। संबंध बनाने से किया था इनकार पुलिस के अनुसार, 9 जनवरी को सुमित्रा की मौत हुई थी। दूसरे दिन शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में उसके शरीर पर चोटों के निशान पाए गए। इसके बाद डीसीपी को जानकारी दी गई। मामले में माधव को थाने बुलाया गया। शुरू में उसने घटना से इनकार किया, लेकिन बाद में उसने स्वीकार किया कि शादी के बाद सुमित्रा करीब आठ साल से उसके साथ संबंध नहीं बना रही थी। इसी कारण गुस्से में उसने पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने माधव चौहान को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:09 am

डीग के पहाड़ी में अवैध रॉयल्टी वसूली का मामला दर्ज:सरकार की निर्धारित राशि से अधिक वसूली जा रही है रॉयल्टी

डीग जिले के पहाड़ी क्षेत्र में अवैध रूप से रॉयल्टी वसूली का गंभीर मामला सामने आया है। इस संबंध में पहाड़ी थाना क्षेत्र में एक शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत के आधार पर खनिज विभाग की टीम ने खनन क्षेत्र का निरीक्षण कर दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है। धौलेट निवासी साकिर पुत्र रज्जाक ने पहाड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि पहाड़ी क्षेत्र में खनन रॉयल्टी वसूली का ठेका गैलेम्पसी माइनिंग कंपनी को दिया गया है। शिकायतकर्ता के अनुसार, धौलेट और नांगल गांव में बने रॉयल्टी नाकों पर न तो वजन तौलने का कांटा है और न ही दिशा-निर्देशों से संबंधित सूचना पट्ट लगाए गए हैं। इसके बावजूद ठेकेदार और उसके कर्मचारी वाहन चालकों से मनमानी रॉयल्टी वसूल रहे हैं। साकिर ने आरोप लगाया कि ठेकेदार अपनी अवैध रसीदें छपवाकर वाहन चालकों से मनमाने तरीके से रॉयल्टी वसूल रहा है। निर्धारित 60 रुपये प्रति टन के बजाय, 85 से 100 रुपये प्रति टन तक की अवैध वसूली की जा रही है। हालांकि, जांच पूरी होने तक विभागीय अधिकारियों ने इस मामले पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। परिवादी ने प्रशासन से अवैध खनन और अवैध रॉयल्टी वसूली पर तत्काल रोक लगाने तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:09 am

गिरवा में निशुल्क स्वास्थ्य और नेत्र जांच शिविर:राजपूत भवन में 300 से अधिक लोगों ने उठाया फायदा

गिरवा के रावजी का हाटा स्थित राजपूत भवन में रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। राजपूत महासभा के महासचिव प्रदीप सिंह भाटी के नेतृत्व में हुए इस शिविर में 300 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण का फायदा उठाया। शिविर का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के जरूरतमंद नागरिकों को सुलभ और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराना था। शिविर में सामान्य स्वास्थ्य जांच के अलावा नेत्र रोग से संबंधित परीक्षण, आंखों की रोशनी की जांच, ब्लड प्रेशर, शुगर और वजन जैसे आवश्यक स्वास्थ्य मापदंडों की भी जांच की गई। कई मरीजों को मौके पर निशुल्क दवाइयां वितरित की गईं, जबकि गंभीर रोगियों को आगे के उपचार के लिए उचित परामर्श दिया गया। भारतीय जनता पार्टी के शहर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उनके साथ राजपूत महासभा के अध्यक्ष संत सिंह भाटी, पार्षद कुलदीप जोशी, भाजपा के पूर्व जिला मंत्री गजेंद्र भंडारी, समाजसेवी मनु राव और भाजपा देबारी मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह राठौड़ सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। शिविर में डॉ. खुशबू खमेसरा और गीतांजलि मेडिकल कॉलेज की नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं प्रोफेसर डॉ. लीपा मोहंती ने अपनी टीम के साथ सेवाएं दीं। डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श प्रदान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रेखा चुंडावत, मनीषा राठौड़, लोकराज सिंह चौहान, निरंजन सिंह पंवार, हितेन्द्र सिंह राठौड़, फ़ैज़ान ए मोईन, भानु सोलंकी, विकास माली, रोबिन गौड़, चिराग शर्मा, विजय सिंह राठौड़, कैलाश सिंह राठौड़, पर्वत सिंह यदुवंशी और विजय सिंह देवड़ा सहित कई सहयोगियों ने योगदान दिया। इन सभी को मंच से सम्मानित किया गया। आयोजन का संचालन राजेंद्र सिंह भाटी ने किया।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:08 am

छतरपुर में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री पहुंचा:कोहरे छंटने से धूप खिली, आने वाले दिनों में और बढ़ेगी ठंड

छतरपुर में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार-सोमवार की दरमियानी रात यह तापमान सोमवार सुबह 8:30 बजे रिकॉर्ड किया गया। पिछले दिनों की तुलना में तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। रविवार को जहां न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस था, वहीं सोमवार को यह बढ़कर 6.5 डिग्री सेल्सियस हो गया। इस वृद्धि से लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली है। मौसम विभाग का कहना है कि कोहरा और बादल छंटने से ठंड में कमी आई है। हालांकि, आने वाले दिनों में मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे और 15 जनवरी तक ठंड का असर बना रहेगा। सोमवार सुबह से आसमान साफ है और धूप खिली हुई है। सुबह 6 बजे ही सूरज निकल आया था। सुबह का वर्तमान तापमान 12 डिग्री सेल्सियस बताया जा रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आज दिन का अधिकतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। आज की आर्द्रता 95% और दृश्यता 600 मीटर दर्ज की गई है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:07 am

पाली में युवक से मारपीट कर लूट भागे युवक:पहले लिफ्ट ली, फिर टॉयलेट करने के बहाने बाइक रुकवाई, मारपीट कर बाइक-सोने की अंगूठी लूटी

पाली में एक युवक को मानवता दिखाकर दो युवकों को लिफ्ट देना महंगा पड़ गया। सुनसान रास्ते पर युवकों ने टॉयलेट करने के बहाने बाइक रुकवाई और युवक से मारपीट की। फिर युवक की बाइक, हेलमेट, सोने की अंगूठी, मोबाइल लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार पाली शहर के जर्दा बाजार के रहने वाले महेन्द्र पुत्र किशनलाल जीनगर ने गुड़ा एंदला थाने में रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि वह स्मार्ट मीटर लगाने का काम करता है और ठेके पर डिस्कॉम में लगा हुआ है। रिपोर्ट में बताया कि 9 जनवरी को वह सुबह पाली से साकदड़ा गेटवे रखने गया था। वापस लौटते समय कालेलाव में सड़क पर खड्डे के कारण वह बाइक से नीचे गिर गया। मौके पर मौजूद मुकेश मीणा व जगदीश मीणा ने उसकी मदद कर उसे संभाला और पास के घर से पानी पिलाया। जिन्हें लिफ्ट दी उन्होंने ही लूटादोपहर करीब डेढ़ बजे कानेलाव से पाली की ओर रवाना हुआ। इसी दौरान वहां खड़े दो युवकों ने गुन्दोज तक छोड़ने की बात कही। मानवता के नाते महेन्द्र ने उन्हें बाइक पर बैठा लिया। रास्ते में पूछने पर उन्होंने अपने नाम डूंगाराम व गजाराम निवासी गुडा एंदला बताए।गुंदोज से करीब 2 KM पहले दोनों युवकों ने टॉयलेट करने के बहाने बाइक रुकवाई और अचानक महेन्द्र के साथ मारपीट शुरू कर दी। सुनसान रास्ता होने के कारण उसकी चीख-पुकार सुनने वाला कोई नहीं था। आरोपियों ने उसके पास से मोबाइल निकाल लिया और फिर उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया। इसके बाद वे उसकी बाइक, हेलमेट, सोने की अंगूठी और मोबाइल फोन लूटकर भाग गए। पैदल चलकर मांगी मददघटना के बाद पीड़ित पैदल चलकर पास की एक ढाणी पहुंचा, जहां से उसने किसी का मोबाइल लेकर अपने भाई प्रकाश को सूचना दी। करीब एक घंटे बाद परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला। तबीयत खराब होने के कारण पीड़ित अगले दिन ही थाने पहुंच सका। और घटना को लेकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:06 am

सोनीपत में ट्रांसफार्मर चोरी से बिजली संकट गहराया:तेल फैलाया, कॉइल निकाली; विभाग को बड़ा नुकसान, FIR दर्ज

सोनीपत में बिजली विभाग का 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर चोरी होने से विद्युत आपूर्ति बाधित हुई। चोर वारदात के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस ने जांच के बाद विद्युत अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस आसपास के सीसीटीवी चैक रही है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।बिजली विभाग की ओर से दी गई शिकायत में बताया गया कि 3 जनवरी 2026 को नियमित निरीक्षण के दौरान 11 केवी गांव खटकड़ एपी फीडर पर स्थापित 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर मौके से चोरी पाया गया। अज्ञात चोरों ने ट्रांसफॉर्मर की एचटी और एलटी साइड की कॉइलें निकाल लीं। नियमित निरीक्षण में सामने आई ट्रांसफॉर्मर चोरीजांच के दौरान यह भी सामने आया कि ट्रांसफॉर्मर का तेल जमीन पर फैला हुआ था। स्थल पर केवल ट्रांसफॉर्मर की खाती बॉडी और कुछ स्ट्रिप्स ही मौजूद मिलीं। इस स्थिति की पुष्टि सुशील एएलएम और मदन एएलएम ने मौके पर की। ट्रांसफॉर्मर चोरी होने के कारण विभाग को हजारों का नुकसान हुआ है। वहीं चोरी की घटना के कारण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। 11 जनवरी को पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। जांच में ट्रांसफॉर्मर की कॉइल चोरी होने की पुष्टि हुई।विद्युत अधिनियम के तहत मामला दर्जजांच के आधार पर पुलिस ने इसे विद्युत अधिनियम की धारा 136 के तहत दंडनीय अपराध माना। एएसआई दीपक द्वारा रिपोर्ट भेजे जाने के बाद थाना कुंडली में मुकदमा दर्ज किया गया।मामले की जांच एएसआई मनदीप को सौंपी गई है।पुलिस ने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य जुटाकर जांच शुरू कर दी है। अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही है और बिजली विभाग की ओर से जांच में पूरा सहयोग दिया जा रहा है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:04 am

गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज की 'नगर समन्वय समिति' का गठन:आपसी मतभेद भुलाकर समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने का निर्णय

झालावाड़ में गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज की गरिमा और अखंडता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रविवार को ब्रह्मघाट पर एक विशेष बैठक हुई। देर शाम तक चली इस बैठक में समाज के प्रबुद्धजनों और पदाधिकारियों ने झालावाड़ नगर इकाई में व्याप्त वैचारिक मतभेदों को समाप्त करने का सामूहिक निर्णय लिया। आपसी समन्वय स्थापित करने के लिए एक उच्च स्तरीय 'नगर समन्वय समिति' का गठन किया गया। महासभा के निवर्तमान जिला महामंत्री दिनेश शर्मा ने बताया कि यह महत्वपूर्ण कदम समाज के हर पक्ष से विस्तृत वार्ता के बाद उठाया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य समाज की एकता और गौरव को बनाए रखना है। निवर्तमान राष्ट्रीय संगठन मंत्री मोहनलाल शर्मा, मनमोहन शर्मा (दिनेश शर्मा भवानीमंडी), पूर्व प्रदेश सचिव महावीर गौतम (खानपुर सारोला परिक्षेत्र अध्यक्ष गजेंद्र गौतम), झालरापाटन अध्यक्ष बृजेश गौतम और निवर्तमान राष्ट्रीय सचिव युवक संघ राजेंद्र शर्मा ने बैठक में मार्गदर्शन प्रदान किया। नवगठित नगर समन्वय समिति में बिरधी चंद शर्मा, विश्वास जोशी, भूपेंद्र दुबे, जगेंद्र गौतम, महेश शर्मा, डॉ. हेमंत शर्मा, अशोक शर्मा, चंद्रशेखर श्रोत्रिय, सुहास शर्मा, सुभाष श्रोत्रिय, विजय जोशी और स्वदेश शर्मा को मनोनीत किया गया है। महर्षि गौतम प्राकट्य महोत्सव सामूहिक रूप से मनाने का निर्णयसमिति की कार्ययोजना के अनुसार, आगामी महर्षि गौतम प्राकट्य महोत्सव अब 'गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज, झालावाड़' के नाम से सामूहिक रूप से मनाया जाएगा। संस्थागत पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से समन्वय समिति वर्तमान की हितकारिणी और उत्थान समिति के दस्तावेजों का अध्ययन करेगी और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराएगी।बैठक में रतनलाल गौतम, नरेश जोशी, ललित शर्मा, बृजराज दुबे, ओम प्रकाश गौतम, ओम प्रकाश पंडित, कृष्ण मोहन शर्मा, बाल गोविंद शर्मा, रामेश्वर गौतम, शिवनारायण शर्मा और धनवंतरी सहित कई अन्य सदस्य मौजूद रहे। निवर्तमान जिलाध्यक्ष वैभव जोशी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एक संगठित समाज ही प्रगति की पहली सीढ़ी है। उन्होंने जोर दिया कि यह समिति निष्पक्षता के साथ समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने के लिए संकल्पबद्ध है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:03 am

हनुमानगढ़ में विजिबिलिटी शून्य तक पहुंची:घना कोहरा छाया, तापमान 2 डिग्री के करीब, ऑरेंज अलर्ट जारी

हनुमानगढ़ जिले में सोमवार सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा। कई इलाकों में विजिबिलिटी लगभग शून्य तक पहुंच गई, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। मौसम विभाग ने पहले ही घने कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था।ठंडी हवाओं के कारण खुले क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञों ने इसके 2 डिग्री से भी नीचे जाने की आशंका जताई है। सड़क और रेल यातायात हुआ प्रभावितघने कोहरे के कारण सुबह के समय सड़क और रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। राष्ट्रीय राजमार्गों और मुख्य सड़कों पर वाहन धीमी गति से चलते दिखे। कई स्थानों पर चालकों को हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा, जिससे आवाजाही में देरी हुई और आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा। मरीजों की बढ़ी परेशानीस्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। चिकित्सकों के अनुसार, अत्यधिक ठंड और कोहरे से सर्दी, खांसी, दमा, सांस संबंधी रोग और हृदय रोगियों की समस्याएं बढ़ सकती हैं। उन्होंने सुबह-शाम अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचने, गर्म कपड़े पहनने और गर्म पेय पदार्थों का सेवन करने की सलाह दी। शीतलहर और घने कोहरे के प्रभाव को देखते हुए, प्रशासन ने कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया है। इन कक्षाओं के छात्र अब 14 जनवरी को ही स्कूल जाएंगे। हालांकि, विद्यालय का स्टाफ नियमित रूप से उपस्थित रहेगा। सरसों और चना में पाले का खतराकृषि विशेषज्ञों के अनुसार, घना कोहरा और अत्यधिक ठंड रबी की फसलों को प्रभावित कर रहे हैं। विशेषकर सरसों और चना में पाले का खतरा बढ़ गया है। किसानों को सलाह दी गई है कि वे फसलों की नियमित निगरानी करें और पाले से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए आवश्यकतानुसार हल्की सिंचाई करें।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:00 am

रोहतक में अकाउंटेंट से ठगे 4.50 लाख रुपए:ऑनलाइन ट्रेडिंग में दिया मुनाफे का झांसा; फर्जी एप बना कर फंसाया

रोहतक की राजेंद्र कॉलोनी निवासी सुखदेव के साथ ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर आरोपियों ने 4 लाख 49 हजार 943 रुपए की ठगी को अंजाम दिया। आरोपियों ने फर्जी एप बनाकर सुखदेव से रुपए अपने खातों में ट्रांसफर करवाए। पीड़ित सुखदेव ने मामले की शिकायत साइबर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। राजेंद्रा कॉलोनी निवासी सुखदेव ने बताया कि वह प्राईवेट कंपनी में अकाउंटेंट के तौर पर काम करता है। 2 दिसंबर 2025 को वॉट्सऐप पर मैसेज आया कि ट्रेडिंग करना चाहते है तो इस ग्रुप को ज्वाइन करे । वॉट्सऐप पर आए मैसेज के बाद आरोपियों से बात हुई और आरोपियों ने झांसे में लेकर एलारा प्रो एप पर फर्जी वालेट बना दिया। सुखदेव ने बताया कि आरोपियों द्वारा फर्जी एप पर बनाए वालेट के बाद ट्रेडिंग शुरू हो गई । उसका अकाउंट ELLARA SECURITY INDIA PVT LTD पर बनाया था, जिसमें 8 दिसंबर 2025 को 50000 रुपए से इन्वेस्टमेंट शुरू कर दी । 9 दिसंबर 2025 को 52562 रुपए निकाल लिए थे । 6 ट्रांजैक्शन में इंवेस्ट करवाई राशि सुखदेव ने बताया कि आरोपियों ने 10 दिसंबर को फिर से 50 हजार रुपए इंवेस्ट करवाए। 11 व 12 दिसंबर को भी 50-50 हजार रुपए इंवेस्ट करवाए। इसके बाद 16 दिसंबर को 2 लाख 52 हजार 505 रुपए इंवेस्ट करवाए। आरोपियों ने कुल 5 लाख 2 हजार 505 रुपए इंवेस्ट करवाए, जिसमें से मात्र 52562 रुपए की एक बार निकाले थे। वालेट में 30 लाख रुपए दिखाया अमाउंट सुखदेव ने बताया कि जब उसने आरोपियों के बताए अनुसार ट्रेडिंग अकाउंट में 5 लाख रुपए से अधिक इंवेस्ट कर दिए तो उसके फर्जी एप पर बने वालेट में 30 लाख रुपए दिखाए गए। जब उसने पैसे निकालने का प्रयास किया तो रुपए ट्रांसफर नहीं हुए। साथ ही 31 दिसंबर को उसे ग्रुप से निकाल दिया और उसके अकाउंट को फ्रीज कर दिया। इसके बाद साइबर क्राइम थाने में शिकायत दी। पुलिस मामले में कर रही जांच साइबर क्राइम थाना एसएचओ कुलदीप सिंह ने बताया कि ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर ठगी की शिकायत आई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है। एसएचओ कुलदीप सिंह ने कहा कि साइबर ठगी को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चल रहा है, फिर भी लोग लालच में आकर ठगी का शिकार हो रहे है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:00 am

कोटा में 18 दिन बाद फिर खुले स्कूल:न्यूनतम पारा 10 डिग्री से ऊपर चढ़ा, सुबह हल्का कोहरा छाया, फिर ठंड बढ़ेगी

कोटा में बीते 24 घंटे में हल्की धूप निकलने से न्यूनतम तापमान में करीब 3 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है।आज सुबह बादल छाए रहे। शहर व ग्रामीण इलाकों में कोहरा देखने की मिला। कोहरे के कारण सुबह के वक्त जरूरी काम से आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। सुबह साढ़े 8 बजे करीब हल्की धूप निकली और सूर्य देव के दर्शन हुए। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में शीतलहर व घना कोहरा रहने की संभावना जताई है। 18 दिन बाद खुले स्कूल सभी स्कूल 18 दिन बाद आज सोमवार को खुले। 25 दिसंबर से 10 दिन के शीतकालीन अवकाश थे। 6 दिसंबर को स्कूल खुलने थे। लेकिन मावठ व शीतलहर होने पर कलेक्टर ने अवकाश घोषित किया था। सर्दी को देखते हुए स्कूल टाइमिंग भी 10 से दोपहर 4 बजे तक है। बीते एक सप्ताह से न्यूनतम पारा 10 डिग्री से नीचे व अधिकतम पारा 15 डिग्री के आसपास दर्ज हुआ। जिस कारण लोगों को दिन में भी रात जैसी सर्दी का अनुभव रहा।रविवार को अधिकतम पारा 20.6 डिग्री व न्यूनतम पारा 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। करीब 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। सुबह 10:00 बजे तक कोहरा छाया रहा।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 10:00 am

श्रीगंगानगर में न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री रिकार्ड:शीतलहर और कोहरे का ऑरेंज अलर्ट, 3-4 दिन कड़ाके की ठंड रहेगी

श्रीगंगानगर में हाथ-पैर सुन्न करने वाली तेज ठंड का दौर जारी है। इसी बीच मौसम विभाग ने जिले में शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है और लोगों को घर से निकलने में दिक्कत हो रही है। रविवार को दिन में हल्की धूप निकली, जिससे कुछ देर राहत मिली लेकिन प्रदेश में श्रीगंगानगर सबसे ठंडा शहर रहा। मौसम राडार स्टेशन पर सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। रविवार को न्यूनतम 3.6 डिग्री और अधिकतम 12.4 डिग्री रहा, जबकि शनिवार को न्यूनतम 3.9 डिग्री और अधिकतम 8.6 डिग्री दर्ज हुआ। शीतलहर के कारण न्यूनतम तापमान में 2.2 डिग्री की गिरावट आई है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार- हिमालय क्षेत्र में इन दिनों हो रही बर्फबारी से ठंडी हवाएं सीधे राजस्थान पहुंच रही हैं। श्रीगंगानगर सिंचित क्षेत्र होने के कारण पहले से ही नमी ज्यादा है, जिससे ठंड का असर और तेज हो गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि आगामी 2-3 दिनों तक ऐसी ही स्थिति बनी रह सकती है। सुबह-शाम घने कोहरे का प्रभाव जारी रहेगा।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:58 am

मुरादाबाद में घना कोहरा:गलन बढ़ी, सर्द हवाएं परेशान कर रहीं, कई ट्रेनें लेट

मुरादाबाद में सुबह से घना कोहरा छाया रहा, जिससे पूरे जिले में ठंड और गलन बढ़ गई। सुबह के समय दृश्यता बेहद कम रही, जिसके कारण आम जनजीवन प्रभावित हुआ। सड़कों पर यातायात की रफ्तार धीमी पड़ गई। घने कोहरे के कारण हाईवे और शहर की अंदर की सड़कों पर वाहन चालकों को परेशानी हुई। अधिकांश वाहन चालक हेडलाइट और फॉग लाइट जलाकर धीमी गति से चले। कुछ स्थानों पर हल्के जाम की स्थिति भी बनी रही। रेलवे स्टेशन पर भी कोहरे का असर दिखा, जहां कई ट्रेनें निर्धारित समय से देरी से पहुंचीं, जिससे यात्रियों को इंतजार करना पड़ा। तेज ठंड और गलन ने लोगों की दिनचर्या को प्रभावित किया। सुबह घरों से निकलने वाले लोग ठंड से बचाव के लिए ऊनी कपड़ों और शॉल का उपयोग करते दिखे। चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाकर लोग ठंड से राहत पाने का प्रयास करते रहे। विशेष रूप से बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को इस मौसम में अधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। कोहरे और ठंड का असर बाजारों पर भी पड़ा। सुबह के समय बाजार देर से खुले और ग्राहकों की आवाजाही कम रही। स्कूल जाने वाले बच्चों और दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों को भी ठंड और कोहरे के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:57 am

कैथल सड़क हादसे में युवक की मौत, एक घायल:एनएच 152 पर दुर्घटना हुई, अज्ञात वाहन ड्राइवर टक्कर मारकर भागा

कैथल के गांव बात्ता में सड़क दुर्घटना में करीब 27 वर्षीय मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। जबकि उसके पीछे बैठा एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। दोनों देर रात को मोटरसाइकिल पर सवार होकर नेशनल हाईवे 152 पर जा रहे थे। जैसे ही गांव बात्ता के पास पहुंचे तो यह हादसा हो गया। अज्ञात वाहन ड्राइवर टक्कर मारकर भागा अज्ञात वाहन का ड्राइवर उन्हें टक्कर मारकर मौके से भाग गया। इस दुर्घटना में करीब 27 वर्षीय कलायत निवासी राहुल नामक युवक की मौत हो गई, जबकि उसके पीछे बैठा मनीराम नामक व्यक्ति घायल हो गया। राहगीरों ने इसकी सूचना तुरंत कलायत थाना पुलिस को दी। एक का इलाज चल रहा घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर जांच के बाद डॉक्टर ने राहुल को मृत घोषित कर दिया, जबकि मनीराम का इलाज चल रहा है। राहुल खेत मजदूरी करता था। उसकी अभी शादी नहीं हुई। कलायत थाना के जांच अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही उनकी टीमों के पर पहुंच गई थी। दोनों को कैथल के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया। हादसे में राहुल की मौत हो गई, जबकि मनीराम का पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अज्ञात वाहन ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:57 am

बदायूं में अवैध कटान मामला:वनरक्षक निलंबित, बड़े अधिकारियों की कार्यशैली पर उठे सवाल

बदायूं के बिसौली सामाजिक वानिकी प्रभाग में सामने आए अवैध कटान और लकड़ी भंडारण के मामले में वनरक्षक के निलंबन के बाद भी सवाल लगातार उठ रहे हैं। 12 राजकीय वृक्षों की कटाई और लगभग 200 क्विंटल लकड़ी के अवैध भंडारण जैसे गंभीर प्रकरण में अब तक की कार्रवाई केवल एक कर्मचारी तक सीमित रहने से विभागीय कार्यप्रणाली पर संदेह गहरा गया है। दरअसल, प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) निधि चौहान ने 8 जनवरी को बिसौली रेंज के वनरक्षक शगुन पाराशर को निलंबित कर दिया था। शगुन पर सरकारी पेड़ों का अवैध कटान कराने का आरोप है। यह अवैध गतिविधि कोई तात्कालिक घटना नहीं थी, बल्कि लगभग चार महीनों से लगातार चल रही थी। इतने लंबे समय तक कटान, ढुलाई और भंडारण की प्रक्रिया बिना किसी रुकावट के चलती रही, लेकिन विभागीय तंत्र को इसकी भनक तक नहीं लगी। निलंबन आदेश में बीट प्रभारी द्वारा सूचना न देने और समय रहते कार्रवाई न करने की बात कही गई है। हालांकि, जानकारों का कहना है कि अकेले वनरक्षक के स्तर पर इतनी बड़ी मात्रा में लकड़ी का अवैध कारोबार संभव नहीं है। यदि कटान हुआ, तो ढुलाई भी हुई होगी, वाहन भी चले होंगे और भंडारण स्थल भी तय किया गया होगा। ऐसे में यह सब किसकी अनुमति या संरक्षण में हुआ, यह सवाल गहराता जा रहा है। ग्रामीणों का दावा है कि ईंट भट्ठा परिसर में लंबे समय से लकड़ी का ढेर लगा हुआ था। इसके बावजूद न तो नियमित गश्त में कोई कार्रवाई हुई और न ही किसी वरिष्ठ अधिकारी की नजर पड़ी। ऐसे में यह सीधे तौर पर बड़े जिम्मेदारों की मिलीभगत का संकेत देता है। यदि सलीके से जांच हुई, तो रेंज और प्रभाग स्तर के अधिकारियों की भूमिका भी कठघरे में आएगी और खरीद-फरोख्त करने वाले भी बेनकाब होंगे। अब वन विभाग की साख दांव पर लगी है। यदि जांच का दायरा सीमित रखा गया और कार्रवाई केवल निलंबन तक सिमट गई, तो यह संदेश जाएगा कि बड़े मामलों में भी छोटे कर्मचारियों पर कार्रवाई कर जिम्मेदारी तय कर दी जाती है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:52 am

नारनौल में लेक्चरर के घर लाखों के जेवरात-कैश चोरी:भाई से मिलने राजस्थान गया था; मेन डोर के ताले तोड़ कर घुसे चोर

हरियाणा के नारनौल में समीप पटीकरा गांव के वार्ड नंबर 9 में बीती रात चोरों ने एक बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात व नकदी चुरा ली। इस बारे में पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। शहर के वार्ड नंबर 9 निवासी मनमोहन, जो पेशे से लेक्चरर हैं, अपने परिवार सहित पिछले तीन दिनों से राजस्थान में अपने छोटे भाई के पास गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने उनके बंद मकान को निशाना बनाया। बीती रात करीब अज्ञात चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे सहित अंदर के कमरों के ताले तोड़ दिए और अलमारियों में रखी नकदी व आभूषण समेटकर फरार हो गए। नकदी व जेवरात पर किया हाथ साफ सुबह जब मनमोहन अपने परिवार के साथ घर लौटे तो अंदर का दृश्य देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। घर के सभी कमरे अस्त-व्यस्त पड़े थे, सामान चारों तरफ बिखरा हुआ था और अलमारियों के ताले टूटे हुए थे। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार चोर लाखों रुपए की नकदी और सोने-चांदी के आभूषण अपने साथ ले गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की सूचना तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घर का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तथा मौके से आवश्यक साक्ष्य जुटाए। इस वारदात के बाद स्थानीय लोगों में रोष है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:52 am

दुर्ग में स्कूली बसों की जांच में मिली खामियां:50 हजार का जुर्माना वसूला गया, 26 ड्राइवरों को चश्मा लगाने की सलाह भी दी गई

दुर्ग जिले में ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग ने रविवार को संयुक्त रूप से स्कूल बसों की जांच की। जांच सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार पुलिस ग्राउंड, सेक्टर-06 भिलाई में लगाई गई, जिसमें जिले के 21 शैक्षणिक संस्थानों की कुल 230 स्कूल बसों की निगरानी की गई। जांच के दौरान 65 स्कूल बसों में अलग-अलग प्रकार की खामियां पाई गईं। इन खामियों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए संबंधित वाहनों पर चालान किया गया और कुल 50,900 समन शुल्क वसूला गया। पुलिस का कहना है कि स्कूलों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी खामियों को दूर करने के बाद ही बसों का संचालन किया जाए। इसके साथ ही ड्राइवर और कंडक्टरों के भी स्वास्थ्य की जांच की गई। खासकर आंखों की जांच में 26 ड्राइवरों में दृष्टि संबंधी समस्याएं पाई गईं, जिन्हें चश्मा लगाने या चश्मे का नंबर बढ़वाने की सलाह दी गई। परमिट, फिटनेस के साथ लाइट और क्लच की भी हुई जांच स्कूली बसों की जांच में सबसे पहले बसों का पंजीकरण किया गया। इसके बाद परिवहन विभाग की ओर से दस्तावेजों की गहन जांच की गई। इसमें वाहन का रजिस्ट्रेशन, परमिट, फिटनेस, बीमा, पीयूसी, रोड टैक्स और चालक का लाइसेंस चेक किया गया। दस्तावेजों के बाद बसों की मैकेनिकल फिटनेस की जांच हुई। जिसमें हेडलाइट, ब्रेक लाइट, पार्किंग लाइट, इंडिकेटर, बैक लाइट, मीटर, स्टीयरिंग, टायर, क्लच, एक्सीलेटर, सीट, हॉर्न, वाइपर और आगे-पीछे रिफ्लेक्टर की स्थिति परखी गई। CCTV और इमरजेंसी गेट भी किया चेक इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट की ओर से निर्धारित सुरक्षा मानकों के अनुरूप बसों में जीपीएस, सीसीटीवी कैमरा, स्पीड गवर्नर, प्रेशर हॉर्न, आपातकालीन खिड़की, स्कूल का नाम, टेलीफोन नंबर, चालक का मोबाइल नंबर, फर्स्ट एड बॉक्स, अग्निशमन यंत्र और आगे-पीछे “स्कूल बस” लिखा होना अनिवार्य रूप से जांचा गया। जो बसें नहीं आई उनकी सड़कों पर होगी जांच यातायात पुलिस और परिवहन विभाग ने बताया कि जो स्कूल बसें इस जांच शिविर में शामिल नहीं हो सकीं, उन्हें सड़क पर परिवहन के दौरान रोककर जांचा जाएगा। अधिकारियों ने स्कूल प्रबंधन से अपील की है कि वे बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता न करें और सभी नियमों का पालन सुनिश्चित करें।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:52 am

संतकबीरनगर में 25 हजार के इनामी तस्कर का एनकाउंटर:पुलिस मुठभेड़ में पैर में लगी गोली, तीन पहले ही गिरफ्तार

संतकबीरनगर जिले में पुलिस मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये के इनामी गो तस्कर अनीश के पैर में गोली लगी है। सोमवार की भोर में हुई इस मुठभेड़ में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। यह जिले में चौथा ऐसा एनकाउंटर है जिसमें गो तस्करों को गोली लगी है। पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर अनीश पुत्र मोहम्मद नईम के पास से 315 बोर का तमंचा, दो खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। मुठभेड़ की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। घायल अनीश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले भी जिले में हुई अलग-अलग दो मुठभेड़ों में तीन अन्य गो तस्करों के पैर में गोली लगी थी। पुलिस अधीक्षक ने फरार चल रहे दो सगे भाइयों पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था, जिनमें से अनीश एक था। थाना दुधारा क्षेत्र में 8 जनवरी को हुई एक मुठभेड़ में एकलाख पुत्र झिनक (निवासी कथकपुरवा, थाना रुधौली, बस्ती) और अलाउद्दीन उर्फ कोईल पुत्र वकील (निवासी रक्साकला, थाना दुधारा) को गिरफ्तार किया गया था। इस दौरान तीन तस्कर मौके से फरार हो गए थे। इसके बाद 9 जनवरी को कानपारा पड़सौना रोड पुलिया के पास हुई एक अन्य मुठभेड़ में वांछित तस्कर अब्दुल कलाम पुत्र मोहम्मद अतीक (निवासी रक्साकला, थाना दुधारा, संतकबीरनगर) को पकड़ा गया था। दुधारा थाना क्षेत्र के इस्लामाबाद से करमाखान जाने वाली सड़क पर नहर के किनारे पुलिस और एसओजी की टीम ने इनामी अभियुक्त अनीश को घेर लिया। पुलिस ने उसे आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन अनीश ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में अनीश के बाएं पैर में गोली लगी।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:51 am

यात्री की तबियत बिगड़ने पर जयपुर में विमान की इमरजेंसी-लैंडिंग:दिल्ली से विजयवाड़ा जा रही थी फ्लाइट,पैसेंजर को निजी हॉस्पिटल में कराया भर्ती

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज सुबह एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की गई। ये विमान अपने निर्धारित समय पर विजयवाड़ा जा रहा था। लेकिन बीच में एक यात्री की विमान में तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद पायटल ने विमान को जयपुर डायवर्ट करते हुए यहां एयरपोर्ट पर उतारा। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक एयर इंडिया का विमान AI-2571 अपने निर्धारित समय पर दिल्ली से विजयवाड़ा के लिए उड़ान भरा। विमान के उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद एक यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ने पर विमान को नजदीकी एयरपोर्ट पर उतारने का फैसला किया। विमान चूंकि जयपुर के नजदीक था तो उसे जयपुर एयरपोर्ट पर सुबह करीब 6.45 बजे एटीसी से संपर्क करने के बाद उतारा गया। एटीसी को सूचना देने के बाद मेडिकल टीम भी एक्टिव हो गई और एम्बुलेंस लेकर टैक्सी-वे पर पहुंच गई। विमान जैसे ही रनवे पर उतरकर टैक्सी-वे पर पहुंचा वहां यात्री काे उतारा गया और वापस विमान को विजयवाड़ा के लिए रवाना किया। इधर यात्री काे एयरपोर्ट पर प्राथमिक उपचार देने के बाद जवाहर सर्किल के पास निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। ---- ये खबर भी पढ़ें जयपुर में हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग:तकनीकी खराबी आने पर पायलट ने सुरक्षित उतारा, भोपाल के लिए भरी थी उड़ान जयपुर में एक हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। हेलिकॉप्टर जयपुर से भोपाल (मध्य प्रदेश) जा रहा था। प्राइवेट कंपनी के हेलिकॉप्टर में सवार पायलट और को-पायलट पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई। घटना रविवार सुबह करीब 11 बजे की जयपुर ग्रामीण के रायसर के पास स्थित वामनवाटी गांव की है। (पूरी खबर पढ़ें) जयपुर में जनता को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही:कचरा, बंद स्ट्रीट लाइट और सड़कों पर बहता सीवर पानी बना परेशानी जयपुर में जनता के लिए सुविधाओं की बदहाली एक बार फिर सामने आई है। अलग-अलग वार्डों से आ रही शिकायतें बता रही हैं कि कचरा, बंद स्ट्रीट लाइट और सड़कों पर बहता सीवर पानी आम लोगों के लिए रोजमर्रा की बड़ी परेशानी बन चुका है। नगर निगम की अनदेखी से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं और लोग खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं। (पूरी खबर पढ़ें)

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:51 am

हुड़दंग, अश्लीलता फैलाने वालों पर पुलिस का शिकंजा:प्रतापगढ़ में 53 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

प्रतापगढ़ के दिलीपपुर थाना क्षेत्र में हुड़दंग मचाने, महिलाओं और युवतियों को परेशान करने तथा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने के आरोप में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। इस मामले में तीन नामजद सहित कुल 53 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई चौकी इंचार्ज अनुपम पटेल की तहरीर पर की गई है। एफआईआर के अनुसार, रानीगंज थाना क्षेत्र के श्रीपुर जामताली निवासी लवकुश ओझा, दिलीपपुर थाना क्षेत्र के पूरे लोकमनि निवासी रवि दुबे और विनीत कुमार को नामजद आरोपी बनाया गया है। इनके अलावा, विभिन्न गांवों के लगभग 50 अज्ञात युवक भी इस मामले में शामिल बताए गए हैं। आरोप है कि ये युवक सार्वजनिक सड़कों पर तेज रफ्तार से बाइक चलाकर स्टंट करते थे। वे महिलाओं और युवतियों को देखकर अभद्र हरकतें करते थे और इन घटनाओं का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करते थे। पुलिस के मुताबिक, इन हरकतों के कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था। आम लोगों, विशेषकर महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और कार्रवाई शुरू की। चौकी इंचार्ज अनुपम पटेल ने बताया कि नामजद आरोपियों की तलाश जारी है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, 50 अज्ञात युवकों की पहचान के लिए स्थानीय लोगों की मदद ली जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग, अश्लीलता और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस गश्त भी बढ़ा दी गई है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:51 am

ट्रैक्टर की टक्कर से पिता की मौत, पुत्र घायल:फतेहपुर में बेटी के ससुराल जाते समय फतेहपुर में हुआ हादसा

फतेहपुर जिले में एक सड़क हादसे में पिता की मौत हो गई, जबकि उनका पुत्र घायल हो गया। यह घटना कल्यानपुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर हुई, जब वे अपनी बेटी के ससुराल खिचड़ी देने जा रहे थे। पीछे से आ रहे एक ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। मृतक की पहचान गाजीपुर थाना क्षेत्र के बरौहा मजरे मन्नी का पुरवा गांव निवासी 50 वर्षीय भोला सिंह के रूप में हुई है। उनके साथ बाइक पर उनका पुत्र कुलदीप यादव भी था, जिसे मामूली चोटें आई हैं। वे कानपुर नगर के बिल्हौर थाना क्षेत्र स्थित भक्खा का पुरवा गांव में अपनी बेटी के ससुराल जा रहे थे। जैसे ही पिता-पुत्र कल्यानपुर थाने से लगभग 200 मीटर दूर एनएच-2 पर पहुंचे, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से भोला सिंह सड़क पर गिर गए, जबकि कुलदीप यादव छिटककर सड़क किनारे जा गिरे। इसी दौरान, ट्रैक्टर का पहिया भोला सिंह के ऊपर से गुजर गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर कल्यानपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने घटना की पुष्टि की।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:51 am

झाबुआ में छाया कोहरा, सर्द हवाओं से बढ़ी ठिठुरन:तापमान 3 डिग्री गिरा, सड़कों पर सन्नाटा; विशेषज्ञ बोले-फिलहाल मौसम में बदलाव नहीं

झाबुआ में सोमवार सुबह कोहरा छाया रहा, जिससे दिन के तापमान में गिरावट आई है। सर्द हवाओं के कारण जिले भर में ठिठुरन बढ़ गई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पिछले तीन-चार दिनों से रात का न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री के आसपास बना हुआ है। हालांकि, दिन के अधिकतम तापमान में बड़ी गिरावट देखी गई। शनिवार को अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री दर्ज किया गया था, जो रविवार को 3 डिग्री सेल्सियस घटकर 25.2 डिग्री पर पहुंच गया। कोहरे से सड़कों पर पसरा सन्नाटा कड़ाके की ठंड और कम विजिबिलिटी के कारण सुबह के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। लोग ठंड से बचने के लिए अपने घरों में ही रहे। आवश्यक कार्यों से बाहर निकलने वाले लोगों को घने कोहरे के कारण अपने वाहनों की हेडलाइट जलानी पड़ी। फिलहाल मौसम में बदलाव की संभावना नहीं मौसम के इस बदले मिजाज का असर सेहत के प्रति जागरूक लोगों पर भी पड़ा है। मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले लोगों की संख्या में काफी कमी आई है। सर्द हवाओं के साथ बढ़ी इस ठिठुरन ने पूरे जिले को प्रभावित किया है। फिलहाल, ठंड से तत्काल राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:50 am

प्रोजेक्ट नई किरण ने 7 परिवारों को फिर मिलाया:औरैया में 35 प्रकरणों की सुनवाई हुई

औरैया में प्रोजेक्ट नई किरण के तहत सात परिवारों को फिर से मिलाया गया। महिला थाना ककोर में आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 35 प्रकरणों की सुनवाई हुई। यह आयोजन पुलिस अधीक्षक औरैया के निर्देशानुसार महिला थाना प्रभारी की अध्यक्षता में किया गया था। इनमें से सात ऐसे परिवार थे जो आपसी वैचारिक मतभेदों के कारण पिछले कुछ समय से अलग रह रहे थे। पति-पत्नी के बीच बढ़ते मनमुटाव के चलते उनके परिवार टूटने की कगार पर थे। महिला थाना की टीम ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर उनके बीच संवाद स्थापित कराया। इसके परिणामस्वरूप, सभी दंपति अपने मतभेद भुलाकर एक साथ रहने को सहमत हो गए। समझौते के बाद सभी परिवारों को खुशी-खुशी एक साथ विदा किया गया। प्रोजेक्ट नई किरण का उद्देश्य बिखरे हुए परिवारों को एक सूत्र में बांधकर सामाजिक ताने-बाने को लगातार मजबूत करना है। इस अवसर पर प्रोजेक्ट नई किरण से जुड़े अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे और उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:50 am

KGMU लव जिहाद में जांच टीम की आज फिर बैठक:अपर्णा यादव के समर्थकों के हंगामे पर FIR न होने से डॉक्टर आक्रोशित

किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) में कट्टरपंथी गतिविधि को लेकर कुलपति द्वारा बनाई गई जांच टीम आज फिर बैठक कर सकती है। 7 सदस्यीय इस फैक्ट फाइंडिंग टीम की फाइनल रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। इस टीम में पूर्व पुलिस महानिदेशक भावेश कुमार भी हैं। जांच टीम धर्मांतरण मामले में पैथोलॉजी विभाग के फैकल्टी और अन्य सदस्यों की मामले में संलिप्तता की पड़ताल कर रही है। दूसरी तरफ शुक्रवार को महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव के समर्थकों के हंगामा मामले में FIR न होने से डॉक्टरों और स्टाफ में आक्रोश बढ़ रहा है। ऐसे में सोमवार को आगे की रणनीति को लेकर बुलाई गई बैठक में अहम फैसला लिया जा सकता है। माना जा रहा है कि इस बैठक में आंदोलन का ऐलान हो सकता है। ऐसा हुआ तो स्वास्थ्य सेवाएं बाधित होंगी। इस बीच एहतियात के तौर पर परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। चीफ प्रॉक्टर ने दी थी तहरीर KGMU में शुक्रवार को राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव के पहुंचने के बाद उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया था। KGMU प्रशासन का आरोप था कि इस दौरान कार्यालय मे तोड़फोड़ भी हुई। चीफ प्रॉक्टर प्रो. आरएएस कुशवाहा ने इस मामले में FIR दर्ज कराने के लिए शुक्रवार को ही तहरीर दी थी। तीन दिन बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी है। ऐसे में KGMU के शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों में आक्रोश है। ये सभी अब आरपार की लड़ाई के मूड में हैं। पुलिस अलर्ट, LIU भी एक्टिव KGMU में सोमवार को चिकित्सा सेवा के बहिष्कार और आंदोलन की संभावनाओं को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है। LIU भी लोगों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। पुलिस ने किसी भी तरह के हंगामे से निपटने के लिए इंतजाम किए हैं। KGMU के प्रवक्ता डॉ. केके सिंह ने कहा कि अभी सभी वेट एंड वॉच की स्थिति में है। हमें भरोसा है कि पुलिस बहुत जल्द FIR दर्ज करेगी। सोमवार को इसको लेकर पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:50 am

लखीमपुर खीरी में 45 मेधावी युवा सम्मानित:जीवनदीप फाउंडेशन ने विभिन्न शासकीय सेवाओं में चयनितों को किया सम्मानित

लखीमपुर खीरी में सामाजिक संस्था जीवनदीप फाउंडेशन ने होटल कंफर्ट इन में मेधा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में जिले और आसपास के क्षेत्रों के करीब 45 ऐसे मेधावी युवाओं को सम्मानित किया गया, जिनका चयन यूपीएससी, यूपीपीएससी, पीसीएस-जे और नीट सहित विभिन्न शासकीय सेवाओं में हुआ है। चयनित अभ्यर्थियों को स्मृति चिह्न और सम्मान पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रतिभावान युवाओं को सम्मानित कर समाज में शिक्षा, मेहनत और अनुशासन के प्रति सकारात्मक संदेश देना था। आयोजक उस्मान खान और एजाज अहमद ने बताया कि यह मंच उन विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बनेगा, जिन्होंने कठिन परिश्रम और लगन से प्रतिष्ठित परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने यह भी कहा कि जीवनदीप फाउंडेशन लगातार सामाजिक सरोकारों के साथ शिक्षा और प्रतिभा सम्मान से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ऐसे विद्यार्थी भी उपस्थित रहे, जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी और शिक्षिका डॉ. नमिता श्रीवास्तव ने किया। हार्वर्ड विश्वविद्यालय में शोधरत वैज्ञानिक मुनीर खान और हिमाचल प्रदेश में पुलिस अधीक्षक आईपीएस इल्मा अफ़रोज ने ऑनलाइन जुड़कर छात्रों के सवालों के जवाब दिए और उनका मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में कृष्णा नगर में सहायक कलेक्टर आईएएस फरहीन जाहिद, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, नई दिल्ली में उप निदेशक आईएसएस आयशा ज़ुहीन निज़ाम और यूपीएससी ईएसई (सिविल) 2025 में ऑल इंडिया प्रथम रैंक प्राप्त करने वाले मो. शाकिब को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, लखीमपुर में एसडीएम पद पर तैनात आईएएस प्रशिक्षु मनीषा धारवे, उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अकबर सिद्दीकी और पीसीएस-जे अनिया खिजरा अशरफ (वर्तमान में फ़रीदाबाद, हरियाणा में प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट) भी सम्मानित हुए। इस अवसर पर अनिया के पिता जज मो. अशरफ भी उपस्थित थे। इनके अलावा, यूपीएससी, यूपीपीएससी, पीसीएस-जे, नीट सहित अन्य शासकीय सेवाओं में चयनित 40 अन्य मेधावियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जज मो. अशरफ, पूर्व मंत्री ज़फर अली नकवी, पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा, पूर्व विधायक हाजी डॉ. आर.ए. उस्मानी, पालिका अध्यक्ष डॉ. इरा श्रीवास्तव, एएसपी पवन गौतम, एसडीएम शादाब असलम, डीजीसी अरविंद त्रिपाठी, प्रो. हेमंत पाल, डॉ. एससी मिश्रा, डॉ. पीके गुप्ता, एडवोकेट विश्वास श्रीवास्तव, डॉ. सुभाष चंद्रा, डॉ. महताब खान, आरिफ रिज़वी, अमरजीत सिंह अजमानी, अफसर हुसैन, शारिक खान, प्रभात चतुर्वेदी, नफीस अहमद सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:50 am

प्रिंस खान नेटवर्क पर पुलिस का बड़ा एक्शन:धनबाद के कई जगहों पर मारी रेड, गुर्गों और मददगारों में हड़कंप, हिरासत में दो लिए गए

कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान के नेटवर्क को तोड़ने के लिए धनबाद पुलिस ने सोमवार अहले सुबह बड़ा अभियान चलाया। सुबह करीब पांच बजे शहर के अलग-अलग इलाकों में एक साथ छापेमारी शुरू की गई, जिससे अपराधियों और उनके सहयोगियों में हड़कंप मच गया। यह कार्रवाई प्रिंस खान के गुर्गों के साथ-साथ उसे आर्थिक और अन्य तरह से मदद पहुंचाने वालों के खिलाफ की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, वासेपुर, पांडरपाला और भूली क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक ठिकानों को एक साथ टारगेट किया गया है। सिटी और ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में कार्रवाई इस बड़े ऑपरेशन का नेतृत्व सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी खुद कर रहे हैं। छापेमारी में डीएसपी स्तर के कई अधिकारी, स्थानीय थाना पुलिस और भारी संख्या में पुलिस व सुरक्षा बल शामिल हैं। पुलिस टीमों को अलग-अलग हिस्सों में बांटकर तय रणनीति के तहत एक साथ दबिश दी गई, ताकि किसी को भागने का मौका न मिल सके। छापेमारी के दौरान कुछ इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए और आने-जाने वाले रास्तों पर पुलिस बल की तैनाती की गई। जमीन, फल और पशु कारोबारियों के ठिकानों पर रेड पांडरपाला स्थित भट्ठा मुहल्ला इलाके में जमीन कारोबारी मो कैश के आवास पर पुलिस ने छापेमारी की। इसी क्षेत्र में फल कारोबारी वसीम के घर पर भी पुलिस टीम पहुंची। वासेपुर के आरा मोड़ स्थित उसकी फल दुकान की तलाशी ली गई, जबकि गुलजारबाग इलाके में बाबु खान के घर पर भी पुलिस ने दबिश दी। इसके अलावा जानवरों के कारोबार से जुड़े नदीम खान और शाहरुख को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि ये लोग प्रिंस खान के नेटवर्क से जुड़े हुए हैं और आर्थिक सहयोग में भूमिका निभा रहे थे। नकदी बरामदगी की चर्चा, आगे भी जारी रहेगा अभियान छापेमारी के दौरान कुछ ठिकानों से नकदी बरामद होने की भी जानकारी सामने आ रही है, हालांकि पुलिस की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। सूत्रों का कहना है कि बरामद नकदी और दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही एसएसपी प्रभात कुमार ने प्रिंस खान को सहयोग करने वाले सफेदपोश लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के संकेत दिए थे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान यहीं नहीं रुकेगा, बल्कि आने वाले दिनों में प्रिंस खान के पूरे नेटवर्क को खंगालते हुए और भी ठिकानों पर कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:49 am

न्यायिक कर्मचारी की पीट-पीटकर हत्या:अमरोहा में कार-बाइक टक्कर के बाद परिवार के सामने वारदात

अमरोहा के डिडौली थाना क्षेत्र में एक न्यायिक कर्मचारी की उसके ही परिवार के सामने पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो को हिरासत में ले लिया है। मृतक का शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है और वे दफ़न की तैयारी में जुटे हैं। मृतक की पहचान 38 वर्षीय राशिद के रूप में हुई है। वे सिविल जज जूनियर डिवीजन अमरोहा की अदालत में क्लर्क के पद पर तैनात थे और अमरोहा नगर के मौहल्ला नल के निवासी थे। घटना डिडौली कोतवाली क्षेत्र में संभल चौराहे के पास हुई। बताया गया कि रविवार दोपहर उनकी कार और एक बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते हिंसा में बदल गई। आरोप है कि बाइक सवारों ने राशिद को घेरकर बेरहमी से पीटा। मारपीट के दौरान उनकी हालत बिगड़ गई और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। परिवार की मौजूदगी में हुई मारपीट घटना के समय राशिद कार में पत्नी रुखसार (35), बेटी मायरा (04), बेटा आरिश (08), अम्माद (02) और भतीजा सलमान (22) के साथ थे। भतीजे सलमान ने पुलिस को बताया कि मामूली विवाद पर तीनों बाइक सवारों ने राशिद को गर्दन पकड़कर कार से बाहर खींच लिया। राशिद की पत्नी ने हाथ जोड़कर बचाने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने परिवार की मिन्नतें और बच्चों की चीखें नजरअंदाज करते हुए बेरहमी से मारपीट की। पुलिस जांच और कार्रवाई थाना प्रभारी हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि मामले में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों में कलीम, शान, कसीम, नसीम और तीन अज्ञात शामिल हैं। दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच के लिए पुलिस की चार टीमें लगी हैं और बम्बूगढ़ से संभल चौराहे तक के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:48 am

जबलपुर में हॉस्टल में हंगामा...वकीलों से हुई मारपीट:छात्रों से हुआ था विवाद, पुलिस जांच कर रही

जबलपुर में रानीताल स्टेडियम परिसर में स्थित साईं हॉस्टल के छात्रों और क्रिकेट खेलने आए वकीलों के बीच जमकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और सैकड़ों की संख्या में लड़के यूथ हॉस्टल में घुस गए, जहां जमकर तोड़फोड़ की गई। इस घटना में कुछ अधिवक्ताओं और अन्य खिलाड़ियों को चोटें आई हैं। रविवार देर रात हुए इस झगड़े की सूचना मिलते ही लार्डगंज और ओमती थाना पुलिस के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मारपीट और तोड़फोड़ के आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। “सामने कोई आता तो मार डालते” यूथ हॉस्टल के मैनेजर आर.के. परिहार ने बताया कि रविवार रात करीब 10 से 11 बजे के बीच अचानक 100 से अधिक लड़के बेसबॉल और हॉकी लेकर हॉस्टल में घुस आए। सबसे पहले उन्होंने मेन गेट का ताला तोड़ा और फिर अंदर घुसकर जमकर उत्पात मचाया। करीब दो घंटे तक हाथों में हॉकी लेकर हॉस्टल के हर कमरे में घुसकर मारपीट की गई और बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ की गई। मैनेजर का कहना है कि जो भी उनके सामने आया, उस पर हमला किया गया। उन्होंने बताया कि यदि वे सामने आते तो उनकी जान भी जा सकती थी, क्योंकि सभी युवक गुस्से में थे। मैनेजर के अनुसार, लड़कों के साथ कुछ वकीलों का एक समूह भी था, जिन्होंने तोड़फोड़ में हिस्सा लिया। अधिवक्ताओं का पक्ष अधिवक्ता सम्पूर्ण तिवारी ने बताया कि जिला अधिवक्ता संघ और मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के संयुक्त तत्वावधान में रानीताल मैदान में क्रिकेट लीग मैच आयोजित किए जा रहे हैं। रविवार रात जब अधिवक्ता अंशुल पटेल स्टेडियम से बाहर आ रहे थे, तब साईं हॉस्टल में मौजूद कुछ लड़के, जो कथित रूप से शराब पी रहे थे, उनसे मारपीट करने लगे। उन्होंने बताया कि इस घटना में दो अधिवक्ताओं को चोटें आई हैं। अंशुल पटेल से 2,000 रुपए भी छीने गए। आरोप है कि उनका सिर कार पर पटक कर मारा गया। अधिवक्ता तिवारी ने कहा कि बाहर के विद्यार्थियों को बुलाकर इस तरह की घटना कराना हॉस्टल प्रबंधन की लापरवाही दर्शाता है। उन्होंने यह भी बताया कि मारपीट करने वालों की पहचान कर ली गई है और पहचान संबंधी रिपोर्ट पुलिस को दी गई है। अधिवक्ताओं पर लगे मारपीट के आरोपों को लेकर उनका कहना है कि भीड़ में कौन घुसा, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं है, क्योंकि उस समय सभी वकील लार्डगंज थाने में मौजूद थे। मामले की जांच की जा रही घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता ने बताया कि साईं हॉस्टल के कुछ छात्रों और अधिवक्ताओं के बीच विवाद हुआ है। आरोपियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। कुछ लोगों की पहचान कर ली गई है और मामले की जांच जारी है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:48 am

पारस से मंगलवार को जेल में मिलेगा वकील:पढ़िए मेरठ कपसाड़ कांड के मुख्यारोपी के वकील का पूरा इंटरव्यू, हत्या, अपहरण की लगी हैं धाराएं

मेरठ के सरधना थानाक्षेत्र के कपसाड़ में दलित महिला सुनीता की हत्या कर उसकी बेटी रूबी को अगवा कर लिया गया। अगवा करने वाला कोई और नहीं बल्कि गांव की ही ठाकुर बिरादरी का युवक पारस सोम है।पारस-रूबी 8 जनवरी से लापता थे। 10 जनवरी की रात पुलिस दोनों को लेकर मेरठ पहुंची। रविवार 11 जनवरी को पीड़ित रूबी को एसीजेएम 2 नम्रता की कोर्ट में पेश कर उसके 164 के बयान हुए। जबकि मुख्यारोपी पारस सोम को स्पेशल सीजेएम की कोर्ट में एसीजेएम 7 विकास सावन के सामने पेश किया गया। जहां पारस के निजी वकील बलराम सोम भी मौजूद थे। इसके बाद पारस को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।इस पूरे मामले पर पारस सोम के वकील बलराम से दैनिक भास्कर ने जो बातचीत की वो पढ़िए... अब पूरी बातचीत पढ़िए...सवाल-पारस से आपकी क्या बात हुई?जबाव- पारस से मेरी अभी बहुत ज्यादा विषयों पर बात नहीं हुई है। अभी उसने मुझे केवल ये बताया कि रूबी अपनी मर्जी से उसके साथ गई थी। वो पिछले 3 साल से रिलेशनशिप में थे। उसे गलत फंसाया जा रहा है। उसने कहा मैं निर्दोष हूं मुझे बचा लीजिए। सवाल- कोर्ट में जज के सामने पारस से क्या पूछताछ हुई, उसने क्या कहा?जबाव- जज ने पहले उसका नाम पूछा, उसने अपना नाम पारस बताया। फिर पारस ने यही कहा उसे कुछ नहीं पता, वो निर्दोष है उसको गलत फंसाया जा रहा है। सवाल- क्या पारस-रूबी को किडनैप करके ले गया था?जबाव- पारस-रूबी पिछले 3 साल से रिलेशनशिप में थे। उनके बीच सच्चा रिश्ता था। अपहरण का मामला शुरूआती तौर से देखें तो ऐसा कोई किडनैपिंग का मामला नहीं हैं। क्योंकि दोनों के बीच दोस्ती थी तो लड़की मर्जी से गई है। पारस ने भी बताया कि रूबी मर्जी से उसके साथ गई है। बाकी 164 के बयानों में लड़की ने क्या कहा इसे मैं अभी नहीं बता सकता। अपहरण अगर होता तो कोई ट्रेन या उसके साथ कहीं नहीं जाता। पारस ने बताया कि वो जबरन रूबी को लेकर नहीं गया। उसने बताया मैंने किडनैप नहीं किया है। सवाल- पारस के बयान हुए, लड़की के बयानों में क्या रहा?जबाव- पुलिस ने युवती रूबी के चुपचान, चोरीछिपे बयान करा दिए हैं। हमें इसकी भनक भी नहीं लगने दी और पुलिस ने चोरीछिपे से युवती के 164 के बयान करा दिए हैं। हमें भी इसकी भनक नहीं लगने दी। पुलिस ने हमें भी गुमराह किया। हम इस पर भी सवाल उठाएंगे, हो सकता है युवती को गुमराह करके बयान कराए गए हों। सवाल- रूबी की मां की हत्या पारस ने की है?जबाव- पारस ने कोर्ट में भी कहा कि उसने हत्या नहीं की है। उसने कहा कि रूबी अपनी मर्जी से उसके साथ गई थी। इन दोनों ने एकदूसरे को धक्का दिया था। उसके बाद क्या हुआ ये अभी कुछ नहीं बताया गया। सवाल- अब पारस न्यायिक हिरासत में हैं आप उससे कब मिलेंगे?जबाव- मंगलवार को मैं पारस से मिलने जेल जाऊंगा। फिलहाल कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। हम अपने क्लाइंट को इस तरह फंसने नहीं देंगे, पूरी सच्चाई सामने लाएंगे। सवाल- पारस के केस को आप कैसे लड़ेंगे, आपका अगला स्टेप क्या है?जबाव- अभी हम पारस से पूरी बात करेंगे। उसके परिवार से पूरी बात करेंगे। जिस तरह उसे फंसाया जा रहा है उससे जुड़े सारे सुबूत कलेक्ट करेंगे। फिर आगे की प्रक्रिया देखेंगे। अभी पुलिस ने भी हमें सारी जानकारी नहीं दी है। ये बहुत चर्चित कांड है। इसमें हत्या हुई है। एससीएसटी, हत्या, अपहरण का केस है। हत्या हुई है लेकिन कैसे हुई है ये अभी क्लियर नहीं है। इसको भी देखेंगे। सवाल- पारस-रूबी मेरठ के बाद कहां गए थे?जबाव- अभी पर्सनली इस बारे में मुझे पारस ने कुछ नहीं बताया है। उन्होंने शादी की है या नहीं की है ये भी हमें नहीं पता है। इस पर मैं अभी पारस से बात करूंगा। अब केस से जुड़ा अब तक का अपडेट पढ़िए... 4 राज्यों, 7 जिलों में लगी पुलिस की 10 टीमें पूरे मामले में मेरठ के एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि थाना सरधना में 8 जनवरी को जो घटना हुई थी। उसमें पुलिस ने 60 घंटों के भीतर आरोपी को अरेस्ट किया। अपह्ता को सकुशल बरामद किया है। मुकदमा दर्ज हुआ है उसके अनुरुप पुलिस ने विवेचना की है। इसमें पूरी कार्यवाही में 10 से ज्यादा टीमें बनी थीं। 4 प्रदेशों के 7 जिलों में पुलिस टीमें भेजी गईं। मैनुअल मुखबिरी, इंटेलिजेंस, सर्विलांस के जरिए पुलिस ने इनको ट्रैक किया और बरामदगी की है। विवेचना के क्रम में कार्यवाही करते हुए युवती का मेडिकल कराया गया फिर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां उसके बयान हुए हैं। साथ ही में आरोपी को भी कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेजा गया है। बाकी साक्ष्यों के आधार पर आगे कार्यवाही होगी। युवती के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्यवाही की जाएगी। पारस पर लगी हैं ये धाराएं बीएनएस की इन धाराओं में कोर्ट में पेश किया गया पारस सोम126 ( 2 ) : गलत तरीके से रोकने, इसमें एक माह की सजा व पांच हजार के अर्थदंड की सजा 352 : उकसावे के बिना हमला व आपराधिक बल का प्रयोग करना, इसमें तीन माह तक सजा व पांच सौ रुपये अर्थदंड की सजा103 ( 1 ) : किसी की हत्या करना, इसमें मृत्युदंड, आजीवन कारावास व अर्थदंड की सजा 140 ( 1 ) : हत्या करने के उद्देश्य से अपहरण करना, इसमें आजीवन कारावास व दस साल तक की कड़ी सजा व जुर्माना74 : महिला की लज्जा भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग, इसमें एक से पांच साल तक की सजा व अर्थदंड की सजा 3 (2) व ( 5) : पीड़ित की जाति के आधार पर अपराध करना, इसमें आजीवन कारावास व जुर्माने का प्रावधानशनिवार की रात से जेल तक का सफर शनिवार रात: पारस को पुलिस लाइन स्थित क्राइम ब्रांच के दफ्तर में रखा गया।रविवार सुबह: उसका मेडिकल परीक्षण हुआ जिसके बाद सीधे कोर्ट लाया गया।शाम 5:15 बजे पेशी पूरी होने के बाद आरोपी पारस सोम को चौधरी चरण सिंह जिला कारागार ले जाया गया।​​​​​​​खतौली जाने के लिए शाहदरा से हरिद्वार पैसेंजर ट्रेन में बैठे मेरठ के कपसाड़ गांव में अनुसूचित जाति की महिला सुनीता की हत्या के बाद आरोपी पारस सोम और युवती गांव पैदल ही निकले थे। बाइक वाले से लिफ्ट लेकर खतौली रिश्तेदार के यहां पहुंचे। इसके बाद यहां से दिल्ली निकल गए। दिल्ली से वापस खतौली आने के लिए गलत ट्रेन में बैठ गए। इसके बाद पारस ने दोस्त को फोन किया तो अलर्ट पुलिस ने ट्रैक कर लिया।हरियाणा के जींद में रहने वाले रिश्तेदार के यहां भी पुलिस पहुंच गई है। इसके बाद पारस और रूबी दिल्ली गए। वहां पर वे भटकते रहे। शनिवार को दोनों फिर से खतौली जाने के लिए शाहदरा से हरिद्वार पैसेंजर ट्रेन में बैठ गए मगर यह ट्रेन मेरठ-खतौली के बजाय वाया बड़ौत-शामली से टपरी जंक्शन होकर हरिद्वार जाती है। जब ट्रेन शामली मार्ग पर चली तो पारस सोम को गलत ट्रेन में बैठने का पता चला। इसके बाद उसने अपने दोस्त को फोन किया। सर्विलांस के जरिये पुलिस सक्रिय हो गई। जानकारी करने पर पता चला किट्रेन संख्या 14305 हरिद्वार पैसेंजर टपरी से निकली है। पुलिस ने घेराबंदी की, चूडियाला में सहारनपुर पुलिस पहुंची मगर तब तक ट्रेन वहां से चल दी थी। इसके बाद रुड़की स्टेशन पर पुलिस को सफलता मिल गई।पारस ने खतौली में अपने रिश्तेदार से कुछ रुपये लिए और वहां से नागल क्षेत्र में अपनी बहन के यहां जाने की तैयारी की। रिश्तेदार ने बताया कि वहां पुलिस है। बड़गांव में भाई की ससुराल और हापुड़ में मौसी के यहां भी पुलिस पहुंची है। दोनों बिना टिकट ही ट्रेन में सवार हुए थे। पुलिस की पूछताछ के अनुसार, दोनों वारदात के दिन आठ जनवरी को पैदल ही कपसाड़ से गए थे। जंगलों के रास्ते वो सड़क पर पहुंचे। वहां से एक बाइक सवार से लिफ्ट लेकर खतौली पहुंचे। भड़काऊ बयान देने पर हुआ FIR कपसाड़ कांड में सोशल मीडियो पर चल रहे आरोप प्रत्यारोप और एक बिरादरी के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी को संज्ञान में लेते हुए साइबर थाने पर पुलिस की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा हुआ है। इसके बाद साइबर थाने की टीम सक्रिय हो गई है। इस प्रकरण में सोशल मीडिया पर चल रहे तमाम बयान और वीडियो को टीम ने कब्जे में ले लिया है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी नजर रखने के लिए हर थाने की साइबर टीम को सचेत कर दिया गया है। इस दौरान कई लोगों ने सोशल मीडिया पर एक बिरादरी के प्रति अपशब्द कहे। साथ ही भड़काऊ बयान दिए। जिससे माहौल बिगड़ सकता था। हालांकि पुलिस अब आरोपी को गिरफ्तार कर युवती को तलाश चुकी है। रविवार को पुलिस की ओर से साइबर थाने पर इसी प्रकरण में भड़काऊ बयान देने, एक बिरादरी के प्रति अपशब्द कहने पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:44 am

पूर्व मिस वर्ल्ड बिलासपुर में बोलीं-डेस्टिनी बड़े प्लान बनाती है:मानुषी छिल्लर ने कहा- अपने प्लांस भी जरूरी, मेहनत करते रहें, रास्ते खुद बनते हैं

2017 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली और बॉलीवुड अभिनेत्री मानुषी छिल्लर का मानना है कि ज्यादातर लोगों के सपने उनके हालातों से कहीं बड़े होते हैं। अगर इंसान कोशिश और मेहनत करता रहे, तो रास्ते अपने आप खुलने लगते हैं। मानुषी छिल्लर ने यह बातें बिलासपुर में आयोजित ऊषा देवी भंडारी स्मृति विनीत कप टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान कही। इस आयोजन में शिरकत करने पहुंचीं मानुषी ने दैनिक भास्कर डिजिटल से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ अपने जीवन के एक्सपीरिएंस शेयर किए, बल्कि युवाओं, महिलाओं की भूमिका और अपने फिल्मी सफर को लेकर भी खुलकर बात की। पढ़िए इस खास रिपोर्ट में मिस वर्ल्ड ने और क्या-क्या कहा… सवाल: पहली बार छत्तीसगढ़ आकर कैसा महसूस हो रहा है? जवाब: बहुत अच्छा लग रहा है। स्टेडियम में बड़ी संख्या में दर्शक मैच को सपोर्ट करने आए हैं। खुशी हो रही है कि बिलासपुर में इस तरह से बड़ा इवेंट हो रहा है। सवाल: टेनिस बॉल क्रिकेट मैच को लेकर आप क्या कहेंगी? जवाब: इस तरह के क्रिकेट मैच को देखकर लोगों का उत्साह बढ़ता है। कहते हैं कि छोटे शहरों में लोग टीवी पर मैच देखते हैं। इस तरह के मैच महानगरों में होता है। लेकिन बड़े स्तर पर आयोजन हो रहा है, जिससे लोगों को स्थानीय स्तर पर इस तरह का मैच देखने को मिल रहा है। सवाल: MBBS की पढ़ाई, मिस वर्ल्ड और फिर बॉलीवुड तक का सफर कैसा रहा? जवाब: मैं हमेशा यही मानती हूं कि जिंदगी अपने आप परफेक्ट नहीं बनती, उसे खुद परफेक्ट बनाना पड़ता है। मेरा करियर सफर अब तक काफी अच्छा रहा है। इस दौरान बीते कुछ सालों में मुझे कई नई चीजें सीखने का मौका मिला। मैंने अलग-अलग इंडस्ट्रीज को एक्सप्लोर किया, जिससे काम को समझने का नया नजरिया मिला और एक इंसान के तौर पर मैं काफी ग्रो हुई हूं। सवाल: क्या फिल्मों में एंट्री लेना मुश्किल होता है? आपके लिए यह सफर कैसा रहा? जवाब: बड़े बैनर से डेब्यू करने के बावजूद फिल्मों में टिके रहना ही सबसे बड़ी चुनौती होती है। सिर्फ कैमरे के सामने खूबसूरत दिखना काफी नहीं है। एक्टिंग एक क्राफ्ट है, जिसे रोज सीखना पड़ता है। मैं खुद को आज भी एक स्टूडेंट मानती हूं और मैंने कभी शॉर्टकट पर भरोसा नहीं किया। मिस वर्ल्ड बनने के बाद लोगों को लगता है कि रास्ते अपने आप आसान हो जाते हैं, लेकिन हकीकत इसके बिल्कुल उलट होती है। वो कहती हैं, 'ताज पहनना एक पल की खुशी है, लेकिन उसके बाद खुद को रोज साबित करना पड़ता है। लोग आपको एक फ्रेम में देखना चाहते हैं, उस फ्रेम से बाहर निकलना सबसे मुश्किल होता है।' सवाल: महिलाओं और युवाओं के लिए क्या कहना चाहती हैं? जवाब: आज हम क्रिकेट को सेलिब्रेट कर रहे हैं, मैं ऐसे कई लोगों को जानती हूं, जिनके सपने होते हैं, उनके हालातों से भी बड़े होते हैं। मैं भी कुछ इसी तरह की लड़की थी। कोशिश करें और मेहनत करें तो रास्ते अपने आप खुल जाते हैं। .................................. पंचायत के 'विकास' बोले- अब बस्तर का इश्क दिखाएंगे:कहा- 'बनराकस' और नीचे गिरेगा, बदला लेगा; शादी पर बोले- नीला ड्रम-मेघालय याद आ जाता है पंचायत वेब सीरीज के विकास यानी चंदन राय छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हैं। वे फिल्म RJ बस्तर की शूटिंग के लिए रायपुर पहुंचे हैं। अगले 2 दिन वो रायपुर में ही रहेंगे। इसके बाद आगे की शूटिंग के लिए जगदलपुर जाएंगे। शूटिंग के बीच एक्टर चंदन राय ने दैनिक भास्कर से अपने करियर, पंचायत के अगले सीजन और आगे के प्रोजेक्ट्स पर खास बातचीत की। पढ़ें पूरा इंटरव्यू...

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:44 am

माघ मेले में सेंट वाले बाबा का 'कोई न परमानेंट':श्मशान से लाए सेंट और भभूत से देते हैं आशीर्वाद; VIDEO में देखिए बाबा का अंदाज

संगम तट पर देशभर से रोजाना लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। पूरा मेला क्षेत्र इन दिनों भक्ति, साधना और अध्यात्म से सराबोर दिखाई दे रहा है। मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या जैसे प्रमुख स्नान पर्वों से पहले ही साधु–संतों ने संगम की रेती पर अपना डेरा डालना शुरू कर दिया है। नागा संन्यासी सेंट वाले बाबा माघ मेला क्षेत्र के सेक्टर-2 में अपनी कुटिया बनाकर साधना में लीन हैं। पूरे शरीर पर सेंट मिली भभूत लगाए, आंखों पर काला चश्मा और धुनी रमाते हुए बाबा दिनभर तपस्या करते नजर आते हैं। श्रद्धालु बड़ी संख्या में उनके दर्शन और आशीर्वाद के लिए पहुंच रहे हैं। सेंट वाले बाबा का अनोखा अंदाज यह है कि वह श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते समय सेंट मिली भभूत और सेंट (इत्र/परफ्यूम) का प्रयोग करते हैं। बाबा बताते हैं कि यह सेंट वह मसान यानी श्मशान घाट से लाते हैं और भक्तों को प्रसाद स्वरूप देते हैं। इसी वजह से लोग उन्हें सेंट बाबा कहने लगे। बाबा कहते हैं कि उनके पास हमेशा सेंट से भरा पिटारा रहता है, जिसका उपयोग वह साधना और भक्तों के कल्याण के लिए करते हैं। 3 तस्वीरें देखिए... मस्ती भरे स्वभाव वाले सेंट बाबा भजनों और गीतों के जरिए भी लोगों को संदेश देते हैं। उनका एक गीत इन दिनों खासा चर्चित है “फैशन चाहे जितना कर लो, चाहे मार लो सेंट, इस जगत में कोई न परमानेंट।” अपने भजनों, अनोखी साधना और सेंट मिली भभूत से आशीर्वाद देने के अंदाज के कारण सेंट वाले बाबा माघ मेले में श्रद्धा और जिज्ञासा का केंद्र बने हुए हैं।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:43 am

VIDEO-'पतली कमरिया मोरी हाय-हाय' पर छात्राओं संग टीचर का डांस:शहडोल में स्कूल क्लासरूम में भोजपुरी गानों पर बनाई रील्स

शहडोल में शासकीय गर्ल्स स्कूल के क्लासरूम में छात्राओं संग डांस करते टीचर का वीडियो सामने आया है। सोहागपुर स्थित माता शबरी शासकीय कन्या शिक्षा परिसर में महिला टीचर ने छात्राओं के साथ अश्लील गानों पर डांस करते हुए रील्स बनाई। वीडियो में छात्राएं स्कूल ड्रेस में क्लासरूम के अंदर दिख रही हैं। उनके साथ एक महिला टीचर भोजपुरी गीत पतली कमरिया मोरी हाय-हाय पर डांस कर रही हैं। शैक्षणिक माहौल में ऐसी गतिविधि सामने आने के बाद पेरेंट्स ने नाराजगी जताई है। देखिए 3 तस्वीरें... प्रशासन और शिक्षा विभाग से कार्रवाई की मांगछात्राओं की सुरक्षा पर पहले से ही गंभीर सवाल उठ रहे हैं। अब टीचर का यह वीडियो पूरे शिक्षा परिसर की प्रतिष्ठा को और धूमिल कर रहा है। पेरेंट्स और समाज के लोग शिक्षा विभाग से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। शिक्षा परिसर से पिछले 15 दिन में दो छात्राएं लापता यह वीडियो ऐसे समय में सामने आया है जब इसी शिक्षा परिसर से छात्राओं के लापता होने के दो मामले पहले से दर्ज हैं। 28 दिसंबर को 12वीं की एक छात्रा हॉस्टल से घर जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन वह नहीं पहुंची। तत्कालीन हॉस्टल अधीक्षिका सुलोचना बट्टे की शिकायत पर सोहागपुर थाने में अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद 8 जनवरी को 10वीं की एक और छात्रा के लापता होने की सूचना मिली। इस मामले में भी प्राचार्य देवेंद्र श्रीवास्तव की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया गया है। ये खबर भी पढ़े... सरकारी स्कूल में महिला डांसरों के डांस का VIDEO, न्यू ईयर सेलिब्रेशन में लोगों ने उड़ाए पैसे दतिया में एक सरकारी स्कूल में न्यू ईयर सेलिब्रेशन का वीडियो सामने आया है। वीडियो में स्कूल परिसर के अंदर महिला डांसर डांस करती नजर आ रही हैं। कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोग डांसरों पर पैसे उड़ाते दिखाई दे रहे हैं। मामला परासरी गांव स्थित एक शासकीय मिडिल स्कूल का है। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:40 am

भिवानी में 1.40 करोड़ रुपए हड़पे, केस दर्ज:बेची थी 2 दुकानें, न रजिस्ट्री करवाई और न लोन भरा; अब दे रहा धमकी

भिवानी में जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपी ने अपनी दो दुकानें 1 करोड़ 40 लाख रुपए में बेचने का सौदा किया, लेकिन न तो बैंक का लोन चुकाया और न ही रजिस्ट्री करवाई। उल्टा खरीदार को धमकाने लगा। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नई अनाज मंडी निवासी ने दी शिकायत भिवानी की नई अनाज मंडी निवासी अमित गोयल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 12 अक्टूबर 2022 को आरोपी के साथ दो दुकानों का सौदा हुआ था। इनमें एक दुकान 67 वर्ग गज और दूसरी 89 वर्ग गज की थी। कुल सौदा 1 करोड़ 40 लाख रुपए में तय हुआ था। उसी दिन इकरारनामा भी लिखा गया था। आरोपी ने 1.35 करोड़ रुपए नकद तथा बैंक के माध्यम से प्राप्त करने का लिखकर दिया था। यह भी तय हुआ था कि रजिस्ट्री से पहले दुकानों पर लिया गया बैंक लोन आरोपी द्वारा चुकाया जाएगा। रजिस्ट्री की तारीख पर भी लिया 5 लाख रुपए रजिस्ट्री करवाने की तिथि 1 मार्च 2023 तय की गई थी। लेकिन उस दिन इस क्षेत्र की रजिस्ट्री बंद थी। इस पर आरोपी ने उसी दिन एक तहरीर लिखी और बकाया 5 लाख रुपए नकद प्राप्त किए। इसके बाद जब अमित गोयल ने आरोपी से बैंक लोन चुकाकर रजिस्ट्री करवाने को कहा तो वह टालमटोल करने लगा। कई लोगों से एक ही जमीन का सौदा करने का खुलासा 17 जून 2025 को आरोपी अमित गोयल की दुकान पर आया और कहा कि उसने यह जमीन 5-6 अन्य लोगों को भी बेचने का सौदा किया हुआ है। इस पर अमित गोयल ने अनाज मंडी पुलिस चौकी में शिकायत दी। लोन चुकाने और रजिस्ट्री कराने का वादा भी तोड़ा शिकायत के अनुसार, आरोपी ने पुलिस चौकी में आकर कहा था कि 15 जुलाई तक बैंक का लोन भरकर रजिस्ट्री करवा देगा। यदि ऐसा नहीं हुआ तो वह ब्याना राशि एक रुपए प्रति सैकड़ा की ब्याज दर से वापस करेगा। लेकिन आरोपी ने न तो बैंक का लोन चुकाया और न ही रजिस्ट्री करवाई। धमकी देकर फरार, पुलिस जांच में जुटी अमित गोयल का आरोप है कि जब उसने कार्रवाई की बात कही तो आरोपी ने जान से मरवाने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी और धमकी देने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:38 am

चित्तौड़गढ़ में ठंडी हवाओं से बढ़ी परेशानी:मौसम विभाग के अनुसार- ठंड से फिलहाल नहीं मिलेगी राहत

सोमवार को चित्तौड़गढ़ में ठंडी हवाएं भी लगातार चल रही हैं। इन हवाओं के कारण तापमान भले ही बहुत ज्यादा नीचे न गया हो, लेकिन ठंड का असर ज्यादा महसूस हो रहा है। मौसम का मिजाज कुछ अलग ही नजर आया। शहर के कुछ हिस्सों में सुबह के समय कोहरा छाया रहा, जबकि कई इलाकों में मौसम पूरी तरह साफ दिखाई दिया। एक ही समय में शहर के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग मौसम देखने को मिला, जिससे लोग भी थोड़े असमंजस में रहे। हालांकि यह कोहरा ज्यादा देर तक नहीं टिका। जैसे ही सुबह की धूप निकली, वैसे ही कोहरा धीरे-धीरे छंट गया और आसमान साफ हो गया। इसके बाद मौसम सामान्य नजर आया, लेकिन ठंड का असर फिर भी बना रहा। कही कोहरा तो कही मौसम साफ हालांकि कोहरा ज्यादा समय तक नहीं रहा, लेकिन ठंड का प्रकोप महसूस किया जा रहा है। सुबह के समय ठंडी हवाओं के कारण लोगों को ज्यादा सर्दी का एहसास हुआ। खासकर खुले इलाकों और सड़कों पर चलने वाले लोगों को ठिठुरन महसूस करनी पड़ी। धूप निकलने के बाद भी ठंड में खास कमी नहीं आई। रात के तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं रविवार रात को चित्तौड़गढ़ का न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह तापमान सामान्य से कम माना जा रहा है। पिछले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आया है, जिससे साफ है कि ठंड लगातार बनी हुई है। ठंडी हवाओं के चलते सर्दी और ज्यादा चुभने लगी है। रात और सुबह के समय घरों के अंदर भी ठंड महसूस की जा रही है, जिससे लोग हीटर, अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं। ठंडी हवाओं से बढ़ी परेशानी इन दिनों चित्तौड़गढ़ में ठंडी हवाएं भी लगातार चल रही हैं। इन हवाओं के कारण तापमान भले ही बहुत ज्यादा नीचे न गया हो, लेकिन ठंड का असर ज्यादा महसूस हो रहा है। ग्रामीण इलाकों में खेतों में काम करने वाले किसानों को भी ठंड से जूझना पड़ रहा है। अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल चित्तौड़गढ़ में ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। विभाग ने अनुमान लगाया है कि आने वाले कुछ दिनों तक ठंड का असर इसी तरह बना रहेगा। न्यूनतम तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी की संभावना नहीं है और ठंडी हवाएं भी चलती रह सकती हैं। ऐसे में लोगों को अभी कुछ दिन और ठंड सहनी पड़ेगी।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:36 am

साधु ने 10 रुपए का नोट देकर बुजुर्ग को लूटा:बोला था- लाल कपड़े में बांधकर मंदिर में रख देना; खाटू जाने का रास्ता पूछा था

खाटू जाने का रास्ता पूछने के बहाने साधु के भेष में बदमाश और उसके साथी ने बुजुर्ग से लूट की वारदात की। साधु ने खुश होकर बुजुर्ग को 10 रुपए दिए थे। इसके बाद बुजुर्ग को नशीला पाउडर सूंघा दिया और दो सोने की अंगूठी लूटकर भाग गए। पीड़ित ने सीकर के खंडेला थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। बदमाशों ने खाटू जाने का पूछा था रास्तारिपोर्ट में भगतों की ढाणी निवासी 70 साल के बुजुर्ग बालूराम सैनी ने बताया कि वह रविवार शाम को 4:20 से 4:40 के दौरान अपनी दुकान से घर की तरफ पैदल जा रहे थे। रास्ते में फैक्ट्री के पास एक सफेद रंग की गाड़ी दिखाई दी, जिसमें दो लोग बैठे थे। एक आदमी ने साधु की तरह पीले और गुलाबी रंग के कपड़े पहन रखे थे और गले में माला पहनी हुई थी। गाड़ी में बैठे लोगों ने उससे खाटू जाने का रास्ता पूछा। रास्ता बताने पर साधु ने 10 रुपए दिए और कहा कि इसे लाल कपड़े में बांधकर मंदिर में रख देना। घर आकर लूट का चला पताइस दौरान गाड़ी के ड्राइवर ने हाथ पकड़कर उंगलियों में पहनी दो सोने की अंगूठी निकाल ली। एक काला पाउडर देकर कहा कि इसे दूसरे हाथ से रगड़ो। उसे रगड़ने पर कुछ याद नहीं रहा और बदमाश भाग गए। घर आने पर मुंह धोया तब अंगूठी नहीं मिली। दोनों अंगूठियों का वजन करीब 9.50 ग्राम था। फिलहाल अब खंडेला पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:36 am

धार में मौसम का उतार-चढ़ाव जारी:1 डिग्री गिरा पारा, रविवार को धूप निकलने के बाद फिर बढ़ी ठंडक

धार शहर में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बार-बार बदल रहा है। कभी तेज धूप निकल रही है, तो कभी घना कोहरा और कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम के इस बदलाव का असर लोगों की सेहत और रोजमर्रा की जिंदगी पर साफ दिखाई देने लगा है। मौसम बदलने से सर्दी-जुकाम, खांसी और वायरल जैसी बीमारियों के मरीज बढ़ रहे हैं। अस्पतालों में ऐसे मरीजों की संख्या पहले से ज्यादा देखी जा रही है। तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। रविवार को जहां न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस था, वहीं सोमवार को यह घटकर 9.3 डिग्री पर पहुंच गया। एक दिन में ही 1.5 डिग्री की गिरावट से सुबह और शाम की ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रह सकता है। दिन में हल्की गर्मी और सुबह-शाम ठंड का असर बना रहेगा। इस कारण बुजुर्गों, बच्चों और पहले से बीमार लोगों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। मौसम के दोहरे असर से लोग परेशान हैं। सुबह और शाम ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनने पड़ रहे हैं, जबकि दोपहर में तेज धूप के कारण हल्के कपड़ों की जरूरत महसूस हो रही है। मौसम के इस उतार-चढ़ाव ने लोगों की दिनचर्या को भी प्रभावित किया है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:34 am

भरतपुर में आज ढाई घंटे बिजली कटौती:सुबह 10.30 बजे से 1 बजे तक सप्लाई नहीं होगी, 8 इलाके होंगे प्रभावित

भरतपुर के जसवंत नगर स्थित 11KV फीडर पर आज ढाई घंटे की बिजली कटौती रहेगी। सुबह 10.30 बजे से 1 बजे तक सप्लाई नहीं होगी। इस दौरान जसवंत नगर, जाटव मोहल्ला, स्टेडियम इलाका, अनाह क्षेत्र, हीरादास चौराहा सहित आसपास के करीब 8 इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। कटौती के चलते उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसके बाद जानकारी देते हुए भरतपुर इलेक्ट्रिसिटी सर्विसेज लिमिटेड के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर सुधीर प्रताप ने बताया कि आज जसवंत नगर 11KV फीडर पर मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा। इसी वजह से ढाई घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मेंटेनेंस का काम पूरा होने के बाद बिजली सप्लाई को सुचारू रूप से बहाल कर दिया जाएगा। बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:33 am

एमसीएच प्रभारी के खिलाफ डॉक्टर ने रिपोर्ट दर्ज कराई:पीडियाट्रिशियन और प्रभारी के बीच विवाद, एक-दूसरे पर लगाए आरोप

बारां जिला अस्पताल के एमसीएच विंग में प्रभारी और पीडियाट्रिशियन डॉक्टर के बीच विवाद सामने आया है। विवाद बढ़ने पर पीडियाट्रिशियन डॉक्टर ने एमसीएच प्रभारी के खिलाफ कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार, जिला अस्पताल में कार्यरत पीडियाट्रिशियन डॉ. गिरिराज प्रसाद मीणा ने कोतवाली थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि वे नियमित रूप से नियमानुसार अस्पताल में ड्यूटी करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि एमसीएच प्रभारी डॉ. रविप्रकाश मीणा उनसे पूर्व से रंजिश रखते हैं। हाथापाई की कोशिश का भी आरोपडॉ. मीणा के मुताबिक, रविवार सुबह करीब सवा 8 बजे जब वे ड्यूटी पर पहुंचे, तब एमसीएच प्रभारी ने उनसे बहस शुरू कर दी। आरोप है कि इस दौरान उनके साथ अभद्रता की गई और विरोध करने पर हाथापाई की कोशिश भी की गई। मौके पर मौजूद अन्य डॉक्टरों ने बीच-बचाव किया। डॉ. गिरिराज मीणा ने बताया कि इसके बाद जब वे ओपीडी कक्ष में जाकर बैठे, तब भी एमसीएच प्रभारी वहां पहुंचकर झगड़ा करने लगे। उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत पीएमओ और मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से भी की है। रेजिडेंट की ड्यूटी को लेकर बढ़ा मामलाडॉ. गिरिराज मीणा का कहना है कि एमसीएच विंग में एक रेजिडेंट की कॉल ड्यूटी नहीं लगाई जाती। इस संबंध में पीडियाट्रिक्स विभाग के डॉक्टरों के साथ मिलकर वे प्रिंसिपल को अवगत करवाने गए थे। उनका आरोप है कि इसी बात को लेकर एमसीएच प्रभारी उनसे नाराज हैं और रंजिश के चलते उन्हें परेशान किया जा रहा है। प्रभारी ने आरोपों को नकाराइधर, एमसीएच प्रभारी डॉ. रविप्रकाश मीणा ने आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने बताया कि पीडियाट्रिशियन डॉ. गिरिराज प्रसाद मीणा लंबे समय से ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरत रहे हैं। उनका आरोप है कि डॉ. गिरिराज ड्यूटी समय पर अस्पताल से नदारद होकर अपने निजी अस्पताल में सेवाएं देते हैं।डॉ. रविप्रकाश मीणा ने बताया कि इस संबंध में कई बार समझाइश की गई, लेकिन उन्हें उल्टा धमकाया गया। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने पीएमओ को भी इस बारे में पहले से अवगत करा रखा है। डॉ. रविप्रकाश मीणा ने स्पष्ट किया कि रविवार को भी वे डॉ. गिरिराज को ड्यूटी के संबंध में समझा रहे थे, जिसका वीडियो काट-छांट कर प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी डॉक्टर या स्टाफ से उनकी कोई व्यक्तिगत द्वेषता या रंजिश नहीं है। वे केवल डॉ. गिरिराज मीणा को नियमानुसार ड्यूटी पर उपस्थित रहने के लिए समझाइश करने गए थे।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:31 am

AAP बोली- आंदोलनकारी महिलाओं के भी कपड़े फाड़े गए:तमनार हिंसा पर पेश की जांच रिपोर्ट, हाईकोर्ट के रिटायर जज से जांच की मांग

रायगढ़ जिले के तमनार ब्लॉक में JPL कोयला खदान के खिलाफ हुए आंदोलन के दौरान 27 दिसंबर 2025 को भड़की हिंसा को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी है। रिपोर्ट के आधार पर पार्टी का कहना है कि विवाद के दौरान महिला पुलिसकर्मी के साथ ही नहीं, ग्रामीण महिलाओं के साथ भी दुर्व्यवहार हुआ। AAP ने आरोप लगाया कि आंदोलन में शामिल ग्रामीण महिलाओं के साथ पुलिस की ओर से किए गए अमानवीय व्यवहार को जानबूझकर दबाया जा रहा है। ग्रामीण महिलाओं ने आरोप लगाया कि पुलिस कार्रवाई के दौरान उनकी साड़ियां फाड़ी गईं, उनके साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की गई। लेकिन इन घटनाओं के वीडियो सामने नहीं लाए गए। आम आदमी पार्टी ने यह भी मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच के लिए हाईकोर्ट के किसी रिटायर जस्टिस के नेतृत्व में न्यायिक जांच आयोग गठित किया जाए। पार्टी ने कहा कि जिस जनसुनवाई को लेकर विवाद शुरू हुआ, उसे तत्काल निरस्त किया जाना चाहिए। उनका कहना है कि जब तक आंदोलनकारी महिलाओं के साथ हुई बदसलूकी, कपड़े फाड़ने और बल प्रयोग की निष्पक्ष जांच नहीं होगी, तब तक जनता का न्यायिक व्यवस्था और सरकार पर भरोसा बहाल नहीं हो पाएगा। देखिए महिला आरक्षक से बर्बरता की तस्वीरें- फर्जी जनसुनवाई से भड़का ग्रामीणों का गुस्सा आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला के नेतृत्व में गठित जांच समिति ने कहा कि तमनार की हिंसा अचानक नहीं हुई, बल्कि इसकी शुरुआत एक फर्जी जनसुनवाई से हुई थी। आरोप है कि यह जनसुनवाई उद्योगपति और बीजेपी नेता नवीन जिंदल को फायदा पहुंचाने के लिए की गई थी। जिस जनसुनवाई की बात की जा रही है, उसमें गांव के केवल 12 से 15 लोग शामिल थे, जिन्हें जिंदल समर्थक बताया जा रहा है। इस प्रक्रिया की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों को केवल चार दिन पहले दी गई, जिससे स्पष्ट है कि उन्हें जानबूझकर प्रक्रिया से दूर रखा गया। जैसे ही ग्रामीणों को जनसुनवाई की जानकारी मिली, उन्होंने इसका विरोध शुरू कर दिया। 11 दिसंबर 2025 से CHP चौक पर आर्थिक नाकेबंदी की गई। हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने जनसुनवाई का स्थान बदल दिया, लेकिन इससे गुस्सा और बढ़ गया। ग्रामीणों का कहना था कि अगर उनकी जल, जंगल और जमीन छीनी गई तो वे आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर होंगे। महिला टीआई और ग्रामीण महिलाओं के साथ बदसलूकी उन्होंने कहा कि 27 दिसंबर को हालात तब और तनावपूर्ण हो गए, जब महिला टीआई के नेतृत्व में जिंदल की कोयला लदी गाड़ियों को जबरन पास कराने की कोशिश की गई। ग्रामीणों ने इसका विरोध किया, जिसके बाद पुलिस ने करीब 50 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इसी दौरान एक कोयला ट्रक की टक्कर से 70 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। खबर फैली कि उनकी मौत हो गई है, जिससे माहौल और भड़क उठा। बाद में गांव वालों ने जांच समिति को बताया कि बुजुर्ग की 4 जनवरी 2026 को मौत हो चुकी है, लेकिन इस मामले पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई या चर्चा नहीं की जा रही है। महिलाओं पर हुई बर्बरता को किया गया नजरअंदाज पार्टी ने कहा कि मीडिया और प्रशासन का फोकस केवल महिला पुलिसकर्मी के साथ हुई घटना पर रखा गया, जबकि आंदोलनकारी महिलाओं के साथ हुई बर्बरता को नजरअंदाज किया गया। ग्रामीण महिलाओं ने जांच समिति को बताया कि वे महिला टीआई को भीड़ से बचाने की कोशिश कर रही थीं। इसी दौरान पुलिस ने उन पर लाठियां बरसाईं, उनके कपड़े फाड़े और उन्हें अपमानित किया। बुजुर्ग की मौत से ध्यान भटकाने की साजिश का दावा प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने आरोप लगाया कि बुजुर्ग की मौत और पूरे घटनाक्रम से ध्यान भटकाने के लिए दो निर्दोष युवक चिनैश खमारी और कीर्ति श्रीवासको फंसा दिया गया है। उन्होंने बताया कि इनमें से कुछ पढ़ाई करने वाले छात्र हैं, जिन्हें सेंट्रल लाइब्रेरी से उठाया गया। अभिषेक मिश्रा ने कहा कि जांच दल को गांव वालों ने यह भी बताया कि जिंदल की कोयला ट्रक से हुए एक्सीडेंट में बुजुर्ग की 4 जनवरी 2026 को मौत हो चुकी है। लेकिन इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उल्टा आम गांव के दो निर्दोष युवकों को फंसाया गया। इसके लिए 12 जनवरी को ग्रामीण और AAP के लोग सक्षम अधिकारियों को लिखित ज्ञापन देंगे। जेल में बंद सभी आरोपी दोषी नहीं- AAP AAP का कहना है कि घटना में कई और साक्ष्य हैं, जो जांच का विषय हैं, जिनमें अक्टूबर की जनसुनवाई भी शामिल थी। साथ ही महिला पुलिसकर्मी और अन्य महिलाओं के साथ हुई घटनाओं की भी न्यायसंगत जांच होनी चाहिए। जिन लोगों को जेल में रखा गया है, वे सभी दोषी नहीं हैं, इनमें दो पढ़ाई करने वाले छात्र हैं, जिन्हें सेंट्रल लाइब्रेरी से उठाया गया था। उनकी रिहाई की जानी चाहिए।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:30 am

प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण, पास्टर गिरफ्तार:बिलासपुर में बीमारी ठीक करने और भोजन का दिया लालच, सूचना पर पुलिस टीम ने दी दबिश

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पुलिस ने रविवार को प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण कराने वाले पास्टर को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि पास्टर अपने घर पर बड़ी संख्या में महिलाओं और युवतियों को बुलाकर प्रार्थना सभा कर रहा था। जहां इलाज के बहाने धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया जा रहा था। मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र के मल्हार चौकी का है। डीएसपी लालचंद मोहिले के मुताबिक, मल्हार के डबहापारा में एक मकान में रविवार को प्रार्थना सभा आयोजित होने की सूचना मिली। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच की। वहां रहने वाला रामकुमार केंवट (41) अपने घर की छत पर बने हाल में मोहल्ले और आसपास की महिलाओं-युवतियों को बुलाकर प्रार्थना सभा कर रहा था। बीमारी ठीक करने और भोजन का दिया लालच पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ की, तब पता चला कि सभा में आसपास के हिंदू लोगों को बड़ी संख्या में बुलाया गया था। रामकुमार केवट लोगों को यह विश्वास दिला रहा था कि विशेष प्रार्थना से उनकी पुरानी बीमारियां ठीक हो जाएंगी। साथ ही उन्हें भोजन और अन्य भौतिक लाभ का प्रलोभन भी दिया जा रहा था। पुलिस ने पास्टर को किया गिरफ्तार पुलिस टीम ने प्रार्थना सभा को बंद कराया। जिसके बाद ब्रेन वॉश करने वाले रामकुमार केंवट को पकड़कर चौकी ले जाया गया। मामले में पुलिस ने पूणेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट पर आरोपी रामकुमार केंवट के खिलाफ बीएनएस की धारा 299 के तहत केस दर्ज किया है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:29 am

बस्ती में महिला से दुष्कर्म:कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज, दवा कराकर लौट रही थी महिला

बस्ती में कोतवाली क्षेत्र में एक महिला के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक यह घटना 13 जुलाई 2025 को हुई। पीड़िता इलाज कराने के लिए बस्ती आई थी। शाम के समय घर लौटते वक्त रास्ते में उसे अपने गांव का एक युवक मिला। युवक ने खुद को भी गांव जाने की बात कही। दोनों एक ही दिशा में आगे बढ़े। आरोप है कि रास्ते में युवक ने महिला को बहलाकर वाल्टरगंज रोड की ओर ले गया और सुनसान जगह पर उसके साथ जबरदस्ती की। आरोपी ने किया मोबाइल सिम जब्त बताया गया कि घटना रात के समय हुई, जिससे पीड़िता काफी डर गई थी। आरोपी ने महिला का मोबाइल सिम निकाल दिया ताकि वह किसी को सूचना न दे सके। भय और मानसिक दबाव के कारण पीड़िता तुरंत किसी को पूरी घटना नहीं बता सकी। न्यायालय की कार्रवाई पर पुलिस जांच काफी समय बाद पीड़िता ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान सभी तथ्यों और घटनाक्रम की बारीकी से पड़ताल की जा रही है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:29 am

सिरसा में रिटायर्ड लेडी टीचर का एक्सीडेंट:घर से सालासर मंदिर जा रही थी; बाइक ने मारी टक्कर, ऑपरेशन हुआ

सिरसा में एक रिटायर्ड लेडी टीचर को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे में महिला का पैर टूट गया और उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका ऑपरेशन किया गया। आरोप है कि बाइक चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, मिर्जापुर निवासी कृष्णा बाई ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह वर्तमान में ऐलनाबाद के टिब्बी चौक के पास स्थित एक निजी अस्पताल में रहती है। वह शिक्षा विभाग से ड्राइंग टीचर के पद से रिटायर्ड है। शुक्रवार को वह सिरसा के सालासर मंदिर में माथा टेकने जा रही थी। दोपहर के समय जब वह शोरूम के सामने से डबवाली रोड क्रॉस कर रही थी, तभी एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने उसे टक्कर मार दी। पैर और कमर पर आई गंभीर चोटें टक्कर लगने से कृष्णा बाई सड़क पर गिर गई और उसके पैर व कमर पर गंभीर चोटें आईं। राहगीरों ने तुरंत उसे सड़क किनारे बैठाया और उसके बेटे नवीन को सूचना दी। नवीन मौके पर पहुंचा और घायल मां को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। ऑपरेशन के बाद दी पुलिस को शिकायत अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि कृष्णा बाई का पैर टूट गया है। अगले दिन, 10 जनवरी को उसका ऑपरेशन किया गया। इसके बाद उसने पुलिस को शिकायत दी कि बाइक चालक तेज रफ्तार में था और हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की पुलिस ने कृष्णा बाई की शिकायत पर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपी चालक की पहचान की जा सके।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:28 am

पाली के रानी-जवाई बांध स्टेशन पर रुकेंगी दो एक्सप्रेस ट्रेनें:बंगलूरू और गुजरात का सफर होगा आसान, 14 जनवरी से शुरू होगा ठहराव

पाली जिले के रानी और जवाई बांध क्षेत्र के लोगों के लिए राहत की खबर है। अब उन्हें बंगलूरू और गुजरात की यात्रा के लिए बड़ी सुविधा मिलने जा रही है। रेलवे प्रशासन ने 14 जनवरी से जोधपुर-बैंगलुरू एक्सप्रेस (16533/16534) और गांधीधाम कैपिटल-दौलतपुर चौक एक्सप्रेस (19411/19412) का रानी और जवाई बांध रेलवे स्टेशनों पर ठहराव देने का निर्णय लिया है। रेलवे की ओर से यह ठहराव फिलहाल प्रायोगिक आधार पर आगामी आदेशों तक दिया गया है। इससे क्षेत्र के यात्रियों को दोनों स्टेशनों से सीधी ट्रेन सुविधा मिल सकेगी, जिससे समय और धन दोनों की बचत होगी। रानी स्टेशन पर ट्रेन का समय गाड़ी संख्या 16533 जोधपुर-बैंगलुरू एक्सप्रेस 14 जनवरी से रानी रेलवे स्टेशन पर सुबह 08:42 बजे पहुंचेगी और 08:44 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 16534 बैंगलुरू-जोधपुर एक्सप्रेस 13 जनवरी से रानी स्टेशन पर 10:54 बजे पहुंचेगी और 10:56 बजे रवाना होगी। जवाई बांध स्टेशन पर ट्रेन का समय गाड़ी संख्या 19411 गांधीनगर कैपिटल-दौलतपुर चौक एक्सप्रेस 14 जनवरी से जवाई बांध स्टेशन पर दोपहर 14:23 बजे पहुंचेगी और 14:25 बजे रवाना होगी। वहीं गाड़ी संख्या 19412 दौलतपुर चौक-गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस 15 जनवरी से जवाई बांध स्टेशन पर सुबह 10:05 बजे पहुंचेगी और 10:07 बजे रवाना होगी। यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत इन ट्रेनों के ठहराव से रानी और जवाई बांध क्षेत्र के यात्रियों को अब जोधपुर या फालना जैसे बड़े स्टेशनों पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सीधे अपने नजदीकी स्टेशन से ही वे बंगलूरू, गुजरात सहित अन्य बड़े शहरों की यात्रा कर सकेंगे।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:28 am

डूंगरपुर में शराब के लिए पैसे नहीं देने पर हमला:युवक से मारपीट कर धारदार हथियार से किया अटैक

डूंगरपुर जिले के नवाडेरा क्षेत्र में रविवार रात शराब के लिए पैसे नहीं देने पर एक युवक पर हमला कर उसे घायल कर दिया गया। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली थाने के एसआई रमेश चंद्र ने बताया कि पाडली संसारपुर निवासी 20 वर्षीय तरुण खराड़ी रविवार रात को पाडली से नवाडेरा आ रहा था। नवाडेरा होली चौक पर एक अन्य युवक ने बाइक सवार तरुण का रास्ता रोक लिया और शराब के लिए पैसों की मांग की। पैसे नहीं देने पर हमलावर ने तरुण के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान किसी धारदार हथियार से हमला करने के कारण तरुण के हाथ पर गंभीर चोट आई। उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, तरुण की हालत स्थिर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना से एसआई रमेश चंद्र, एएसआई अशोक कुमार, राजवीर सिंह, दिलीप सिंह, हॉस्पिटल चौकी प्रभारी नारायण लाल और दिनेश मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी ली। घायल युवक ने कोतवाली पुलिस को इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:28 am

अलवर में बर्फीली हवाओं से तेज सर्दी:फसलों पर जमी बर्फ,धूप निकलने के बाद भी ठिठुरन

अलवर जिले में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। धूप निकलने के बाद भी आज ठंडी और बर्फीली हवाओं के चलते ठिठुरन रही। धूप निकलने के बाद पिघली ओसमौसम विभाग के अनुसार-दिन में धूप निकलने से अधिकतम तापमान करीब 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। रात के समय कम तापमान और तेज सर्दी के कारण खेतों में फसलों पर ओस जम गई, जो सुबह सूरज की पहली किरण पड़ते ही धीरे-धीरे पिघलकर बूंदों के रूप में टपकने लगी। रविवार सुबह भी न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो रात होते-होते गिरकर 6 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं सोमवार को भी न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। सरसों की फसल को नुकसान की संभावनाविशेषज्ञों का कहना है कि यदि पाले की स्थिति कुछ दिनों तक बनी रहती है तो सरसों की फसल को नुकसान हो सकता है। पारा जमाव बिंदु की ओर बढ़ रहा है, जिससे सरसों के दानों में बर्फ जमने की आशंका है और फसल खराब हो सकती है। ग्रामीण इलाकों में सर्दी से बचाव के लिए लोग अलाव जलाकर राहत लेते नजर आ रहे हैं। वहीं बुजुर्गों, बच्चों और किसानों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:26 am

भिंड में धूप खिली, लेकिन हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन:पारा 2 डिग्री लुढ़ककर 5 पर पहुंचा; आवारा मवेशियों की जान पर बनी

भिंड में सोमवार की सुबह लोगों के लिए थोड़ी राहत लेकर आई। सुबह से ही तेज धूप खिलने से लोगों ने ठंड से राहत महसूस की और छतों पर धूप सेंकते नजर आए। हालांकि, धूप के बावजूद उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बीते रोज (रविवार) के मुकाबले दिन और रात के तापमान में दो-दो डिग्री की गिरावट आई है। सोमवार को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री और अधिकतम 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बर्फीली हवाओं से ठिठुरन, अलाव का सहारा उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं ने शहर में ठिठुरन बढ़ा दी है। हवाओं की गति 3 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा बनी हुई है, जो सीधे शरीर में चुभ रही है। वहीं, वातावरण में आर्द्रता (Humidity) 89 प्रतिशत होने से गलन महसूस हो रही है। लोग ठंड से बचने के लिए भारी ऊनी कपड़े पहनकर ही घरों से निकल रहे हैं। सुबह और शाम के समय लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। रविवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री था, जो आज घटकर 5 डिग्री रह गया है। सड़कों पर दम तोड़ रही गायें, पशु प्रेमी कर रहे मदद कड़ाके की सर्दी का सबसे बुरा असर बेजुबान जानवरों पर पड़ रहा है। स्ट्रीट डॉग्स और आवारा गायें ठंड से कांपते नजर आ रहे हैं। रात में तापमान गिरने से खुले में घूमने वाली गायों के लिए मुसीबत बढ़ गई है। सर्दी के कारण शहर में कई गायों की मौत भी हो चुकी है। जानवर हवाओं से बचने के लिए सुरक्षित स्थानों की तलाश करते दिख रहे हैं। हालांकि, कुछ पशु प्रेमी जगह-जगह अलाव जलाकर इन मवेशियों को राहत देने का प्रयास कर रहे हैं।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:26 am

संतकबीरनगर में ठंड से राहत, धूप निकली:सुबह का तापमान 9 डिग्री, दोपहर तक 20 डिग्री पहुंचने का अनुमान

संतकबीरनगर जिले में पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण ठंड से लोगों को राहत मिली है। पिछले दो दिनों से मौसम साफ है और आसमान में सूरज निकलने से दिनभर तेज धूप हो रही है। आज सुबह जिले का तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिसके दोपहर तक 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है। दरअसल, जिले में बीते कई दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही थी, जिससे सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ था। घने कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई थी और लोगों की दिनचर्या भी बाधित हो रही थी। हालांकि, अब मौसम साफ होने से कोहरा पूरी तरह से छंट गया है। हल्की हवा चलने के कारण शीतलहर का असर अभी भी बना हुआ है, लेकिन धूप निकलने से लोगों को काफी राहत महसूस हो रही है। मौसम साफ होने के कारण सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी सामान्य हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार, दिनभर धूप खिली रहने की संभावना है, जिससे तापमान में और वृद्धि होगी। लोगों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में ठंड से और अधिक राहत मिलेगी।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:26 am

कौशांबी में गौतस्करों से पुलिस की मुठभेड़:एक आरोपी को गोली लगी, दो अन्य गिरफ्तार

कौशांबी में गौतस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। इस दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लगी, जबकि दो अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई बीते दिनों ससुर खदेरी नदी और इचौली गांव के पास से बरामद 12 बैलों की तस्करी के मामले में की गई है। पुलिस अधीक्षक कौशांबी के निर्देश पर इस घटना के खुलासे के लिए टीमों का गठन किया गया था। जांच पड़ताल के बाद सात गौतस्करों के नाम सामने आए थे। देर रात पुलिस टीम जनपद में कॉम्बिंग कर रही थी, तभी मुखबिर की सूचना पर कोखराज थाना क्षेत्र के हाईवे पर घटना में शामिल तीन आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान फतेहपुर जिले के खागा थाना क्षेत्र के अमाँव निवासी मनोज पुत्र मोतीलाल के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने बिहार के भभुआ जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के तिवारी डेहरिया निवासी अजय चौबे पुत्र लल्लन और कोखराज थाना क्षेत्र के ननमयी निवासी अजमेरी पुत्र छोटेलाल को दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि बीते 3 और 4 जनवरी की रात ससुर खदेरी नदी और इचौली गांव के मध्य झाड़ियों में बिजली के खंभों से बंधे कुल 12 बैल जिंदा बरामद हुए थे। सूचना मिली थी कि इन गौवंशों को अन्य प्रदेश में तस्करी के लिए ले जाने की योजना थी। हालांकि, कुछ लोगों की सूचना पर पुलिस के पहुंचने से अपराधी तस्करी को अंजाम देने में सफल नहीं हो पाए थे और मौके से भाग निकले थे। इस संबंध में थाना कोखराज में मुकदमा दर्ज किया गया था। सीओ सिराथू भैया संतोष कुमार ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने खुलासा किया है कि वे डिमांड के आधार पर गोवंशों को इकट्ठा करते थे। इसके बाद उन्हें ट्रक या पिकअप में भरकर बिहार पहुंचाया जाता था। उन्होंने बताया कि जिस दिन 12 बैल बरामद हुए थे, उस दिन पुलिस और जनता के आ जाने से वे गोवंशों को ले जाने में सफल नहीं हो पाए और अपनी गाड़ी लेकर मौके से भाग गए थे। घायल आरोपी मनोज को मेडिकल उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:26 am

बांदा में मासूम कार्तिक का शव लापता:50 घंटे बाद भी यमुना नदी में तलाश जारी, 36 किमी तक चला सर्च अभियान

बांदा में एक पिता की क्रूरता का शिकार हुए मासूम कार्तिक का शव घटना के 50 घंटे बीत जाने के बाद भी यमुना नदी की जलधारा में नहीं मिला है। इस घटना से मां शारदा गहरे सदमे में हैं और लगातार अपने बेटे के बारे में पूछ रही हैं। नौ जनवरी को घटना का खुलासा होने के बाद से ही पुलिस और गोताखोरों की टीमें अथक प्रयास कर रही हैं। हालांकि, नदी के तेज बहाव और गहराई के कारण अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। मासूम कार्तिक के परिजनों ने हत्यारोपी पिता राजेंद्र पर जानबूझकर बेटे की जान लेने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि राजेंद्र में कोई पश्चाताप नहीं दिख रहा है। परिवार ने प्रशासन और न्यायालय से हत्यारोपी पिता को मृत्युदंड देने की मांग की है। उनका मानना है कि ऐसे दरिंदों को कड़ी सजा न मिलने पर समाज में कोई भी बच्चा सुरक्षित नहीं रहेगा। मां शारदा की हालत सबसे दयनीय है। वह अपने बेटे की तस्वीर सीने से लगाए, कभी नदी की ओर तो कभी आसमान की तरफ देखती रहती हैं। डीएसपी सदर राजवीर सिंह गौर ने बताया कि मासूम के शव की तलाश के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। गोताखोरों की मदद से पुलिस ने जलधारा में करीब 36 किलोमीटर तक सर्च अभियान चलाया है, लेकिन अभी तक शव बरामद नहीं हो सका है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस पूरी तत्परता से प्रयास कर रही है और हत्यारोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:25 am

फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी की मुसीबत बढ़ी:ईडी परिसर को कर सकती है कुर्क; प्रोसीड्स ऑफ क्राइम से पैसे जुटाने का शक

दिल्ली ब्लास्ट के आतंकी मॉड्यूल से जुड़े मामले में फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय (ED) यूनिवर्सिटी परिसर को मनी लॉन्ड्रिंग रोधी कानून (PMLA) के तहत कुर्क करने की तैयारी कर रहा है। इसी यूनिवर्सिटी से जुड़े डॉ. उमर नबी ने सुसाइड बॉम्बर बनकर दिल्ली के लाल इलाके के बाहर ब्लास्ट को अंजाम दिया था, जिसमें 15 लोगों की मौत हुई थी। इस आतंकी हमले के बाद जांच एजेंसियों ने यूनिवर्सिटी को आतंकी मॉड्यूल का केंद्र मानते हुए जांच तेज कर दी है। दिल्ली ब्लास्ट और आतंकी मॉड्यूल केस में नेशनल जांच एजेंसी (NIA) ने दो अन्य डॉक्टरों शाहीन सईद और डॉ. मुजम्मिल को गिरफ्तार किया । डॉ. मुजम्मिल पर ब्लास्ट के लिए विस्फोटक एकत्रित करने और डॉ. शाहीन सईद पर आर्थिक रूप से मदद करने का आरोप है। जांच एजेंसी ने इन दोनों के अलावा दूसरे कई कर्मचारियों को भी गिरफ्तार किया है। पैसा जुटाने की जांच कर रही ईडी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अल-फलाह यूनिवर्सिटी में इस बात की जांच कर रही है कि यूनिवर्सिटी के निमार्ण में जो पैसा लगा है, वह प्रोसीड्स ऑफ क्राइम से तो नही जुटाया गया है। ईडी ने यूनिवर्सिटी के चेयरमैन जवाद अहमद सिद्दीकी को दिल्ली ब्लास्ट के बाद गिरफ्तार कर लिया था। ईडी ने अपनी जांच में पाया है कि अल-फलाह यूनिवर्सिटी ने खुद को यूजीसी मान्यता प्राप्त बताकर और एनएएसी मान्यता को लेकर गलत दावे कर छात्रों को गुमराह किया। यूनिवर्सिटी के पास मान्यता नही थी लेकिन उसके बाद भी स्टूडेंट का यहां पर पढ़ाया जा रहा था। PMLA के तहत हो सकती है कुर्की न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ईडी PMLA (Prevention of Money Laundering Act) के तहत यूनिवर्सिटी परिसर की उन इमारतों को अस्थायी रूप से कुर्क कर सकती है, जिनका निर्माण कथित तौर पर गैरकानूनी फंडिंग से किया गया है। 415.10 करोड़ की काली कमाई इससे पहले ईडी कोर्ट को बता चुकी है कि चेयरमैन जवाद अहमद सिद्दीकी ने यूनिवर्सिटी के ट्रस्ट के नाम पर विदेशों से फंडिंग ली है। यहां पर पढ़ने वाले स्टूडेंट और उनके परिजनों का झूठी मान्यता का हवाला देकर उनसे गलत तरीके से मोटी फीस वसूली गई है। इसी तरीको ने यूनिवर्सिटी के ट्रस्ट ने 415.10 करोड़ की कमाई की है। ED को जांच के दौरान कई अनियमितताएं मिलीं। जिसमें 9 शेल कंपनियां एक ही पते पर रजिस्टर्ड पाई गईं। कई कंपनियों में एक ही मोबाइल नंबर है। साथ ही EPFO का भी कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। फिलहाल ईडी और एनआईए दोनों एजेंसियां मामले की गहन जांच कर रही हैं और आने वाले दिनों में अल-फलाह यूनिवर्सिटी के खिलाफ कार्रवाई और तेज होने की संभावना है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:25 am

उन्नाव गंगाघाट पुल पर ट्रेनों की रफ्तार धीमी:लखनऊ-कानपुर रूट पर 75 किमी/घंटा की गति से गुजरेंगी सभी ट्रेनें

उन्नाव। लखनऊ-कानपुर रेल रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है। उन्नाव स्थित गंगाघाट रेलवे पुल पर रेलवे प्रशासन ने एहतियातन गति प्रतिबंध (काशन) लागू कर दिया है। यह प्रतिबंध अप लाइन पर लगाया गया है, जिससे लखनऊ से कानपुर की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों की रफ्तार सीमित हो गई है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, गंगा पुल पर ट्रेनों को अधिकतम 75 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से ही गुजारा जा रहा है। इस गति सीमा का असर वंदे भारत एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनों सहित इस रूट से गुजरने वाली सभी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों पर भी पड़ा है। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि यह कदम यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। जानकारी के मुताबिक, गंगाघाट रेलवे पुल पर ट्रैक के कुछ हिस्सों में तकनीकी जांच के दौरान स्लीपरों की मरम्मत की आवश्यकता सामने आई है। इसी कारण संभावित दुर्घटनाओं से बचने के लिए यह एहतियाती काशन लगाया गया है। रेलवे इंजीनियरिंग विभाग की टीमें पुल और ट्रैक की लगातार निगरानी कर रही हैं। रेलवे प्रशासन ने बताया कि इस माह के भीतर ही ट्रैक पर स्लीपर बदलने का कार्य किया जाएगा। मरम्मत कार्य पूरा होते ही ट्रेनों की गति पर लगा प्रतिबंध हटा लिया जाएगा और रफ्तार सामान्य कर दी जाएगी। अधिकारियों ने मरम्मत कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल, इस गति प्रतिबंध के कारण ट्रेनों के संचालन पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ा है, लेकिन यात्रियों को हल्की देरी का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें। रेलवे प्रशासन ने दोहराया कि गंगाघाट पुल लखनऊ-कानपुर रेल रूट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और यहां सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:25 am

यमुना में दिल्ली बार्डर की तरफ से अवैध खनन पकड़ा:गाजियाबाद और दिल्ली पुलिस ने 3 जेसीबी जब्त कीं

दिल्ली- उत्तर प्रदेश सीमा में यमुना नदी के तट पर ग्राम हरमपुर-जगतपुर क्षेत्र में मशीनों द्वारा अवैध खनन एवं परिवहन की शिकायत मिलीं। जहां जिलाधिकारी कार्यालय खनन अनुभाग गाजियाबाद ने इस मामले में दिल्ली के अधिकारियों से संपर्क किया। जिसके बाद ज्वाइंट इंटर स्टेट टास्क फोर्स ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। जिसमें पता चला कि खनन माफियाओं ने दिल्ली की तरफ अवैध रास्ते बनाकर खनन का काम शुरू किया। रात में की गई संयुक्त कार्रवाई राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (NGT) के आदेशों के क्रम में बनाई गई संयुक्त अंतरराज्यीय कार्यबल के की टीम तथा गाजियाबाद प्रशासन द्वारा पुलिस की सहायता से इस क्षेत्र का औचक निरीक्षण रात्रि लगभग 10 बजे किया गया । निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि नदी के तट पर दिल्ली की ओर मशीनों द्वारा खनन एवं परिवहन किया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि उक्त खनन ग्राम पचेरा, गाजियाबाद में दी गई खनन परमिट की आड़ में दिल्ली की तरफ से किया जा रहा है। साथ ही परिवहन के लिए बुरारी थाना क्षेत्र से एक वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है। जबकि इस प्रकार का कोई भी परमिट दिल्ली की ओर से खनन एवं परिवहन के लिए नहीं दिया गया। मौके पर पाया खनन ग्राम पचेरा गाजियाबाद से लगभग 7 किलोमीटर की दूरी पर किया गया। JCB जब्त कर खनन रुकवाया मौके पर हो रहे अवैध खनन को तत्काल रोकने के लिए दिल्ली के अधिकारियों से संपर्क स्थापित किया। खनन कर रही 3 जेसीबी मशीनों को चौकी बुराड़ी के सुपुर्द करते हुए खनन को रुकवा दिया गया। इस कार्रवाई में दिल्ली में आगे की कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली-यूपी सीमा क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा। एवं टास्क फोर्स द्वारा लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:23 am

दौसा में कड़ाके की ठंड, न्यूनतम तापमान 4 डिग्री:स्कूलों में 8वीं क्लास तक के बच्चों की छुट्‌टी, 15 जनवरी बाद मिल सकती है राहत

उत्तर भारत की बर्फीली हवाओं से जिले में कड़ाके की ठंड का असर बदस्तूर जारी है। यहां पिछले कई दिनों न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर बना हुआ है। जिसके चलते हाड़ कंपाने वाली ठंड से जनजीवन प्रभावित हो गया है। हालांकि कई दिनों से कोहरे का असर नहीं होने से मौसम पूरी तरह साफ बना हुआ है। ऐसे में धूप निकलने से राहत महसूस की जा रही है। दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है। सोमवार को स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि हाड़ कंपाने वाली सर्दी का सितम अगले कुछ दिन और जारी रहने की संभावना है। ऐसे में 15 जनवरी के बाद ही कुछ राहत मिलने की संभावना है। फिलहाल दिन-रात का पारा सामान्य से ऊपर चला गया है, लेकिन हवा में नमी के चलते दिन में भी ठिठुरन बनी हुई है। दिन का पारा सामान्य से 6 डिग्री नीचेइस बार जनवरी की शुरुआत में पश्चिमी विक्षोभ के असर से बूंदाबांदी होने के बाद पहले हफ्ते में घना कोहरा रहा। हाल में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के बाद ठंड बढ़ी। जनवरी में कोहरे से दिन का पारा सामान्य से 6 डिग्री नीचे रहने के कारण दिन में कोल्ड-डे की स्थिति बनी हुई है। दिन में भी रात जैसी ठंडइस बार विंटर सीजन में रात के साथ ही दिन भी खूब ठंडा हो रहा है। दिसंबर में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और जनवरी में अभी तक रात का पारा 4 डिग्री से नीचे नहीं आया है। दिसंबर के आखिर में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के बाद मौसम बदला और पारा सामान्य से नीचे रहने के कारण कोल्ड-डे की स्थिति बनी हुई है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:21 am

गिरिडीह में आमने-सामने टकराई बाइक:हादसे के बाद सड़क पर छटपटाता रहा युवक, राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल, हुई मौत

गिरिडीह जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर स्थित अम्बाडीह गांव में रविवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में 35 वर्षीय संतोष मलाह गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि संतोष मलाह सड़क पर गिर पड़े और गंभीर हालत में छटपटाते रहे। हादसे की तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंचे। घटना के बाद कुछ देर के लिए इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घायल संतोष मलाह को स्थानीय लोगों की मदद से टोटो के जरिए सदर अस्पताल गिरिडीह पहुंचाया गया। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। अस्पताल परिसर में कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति भी बन गई। पोस्टमॉर्टम से इनकार, शव लेकर सड़क जाम घटना की सूचना मिलने पर मुफ्फसिल थाना पुलिस के साथ नगर और महतोडीह पिकेट की पुलिस भी सदर अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी ली। पुलिस पोस्टमॉर्टम और कानूनी प्रक्रिया की तैयारी कर रही थी, लेकिन परिजनों ने इसका विरोध किया। परिजन बिना पोस्टमॉर्टम और कागजी कार्रवाई के शव को एंबुलेंस में रखकर अस्पताल से बाहर ले गए। इसके बाद शव को अम्बाडीह स्थित घटनास्थल पर सड़क पर रखकर गिरिडीह-टुंडी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। परिजनों और ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की। चार घंटे बाद सड़क से हटा जाम सड़क जाम के कारण गिरिडीह-टुंडी मुख्य मार्ग लगभग चार घंटे तक पूरी तरह बाधित रहा। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यात्रियों के साथ-साथ आपातकालीन सेवाओं को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, अंचलाधिकारी जितेंद्र कुमार और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने परिजनों और ग्रामीणों से बातचीत कर सरकारी प्रावधानों के तहत सहायता का आश्वासन दिया। इसके बाद देर रात जाम हटाया गया।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:21 am

रतलाम में बेटे ने पिता की हत्या की:मां से लिए रुपयों को लेकर हुआ विवाद; शराब के नशे में लकड़ी से सिर फोड़ा

रतलाम के नामली थाना अंतर्गत ग्राम सिखेड़ी में रुपयों के लेनदेन और शराब के नशे में हुए विवाद में एक बेटे ने अपने ही बुजुर्ग पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर मामले का खुलासा करते हुए आरोपी बेटे राधेश्याम को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक गणपतलाल (62) का शव रविवार सुबह उनके भाई के घर के बरामदे में मिला था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103 (1) के तहत केस दर्ज किया है, जिसे सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। मां से रुपए ले गया था, पिता ने मांगे तो सिर फोड़ दिया पुलिस जांच में हत्या की वजह पारिवारिक कलह और पैसों का लेनदेन सामने आई है। विवाद के दो दिन पहले बेटा राधेश्याम अपनी मां से रुपए लेकर गया था। जब पिता गणपतलाल को इस बात का पता चला, तो उन्होंने बेटे से रुपए वापस मांगे। शनिवार रात इसी बात को लेकर पिता और बेटे में विवाद हो गया। दोनों शराब के नशे में थे। बहस इतनी बढ़ी कि बेटे राधेश्याम ने पिता के सिर पर लकड़ी से जोरदार हमला कर दिया। हमले से गणपतलाल की दाहिनी आंख के ऊपर और नाक से खून बहने लगा। भाई के बरामदे में जाकर सोए, सुबह नहीं उठे मारपीट के बाद घायल गणपतलाल अपने घर के पास ही स्थित अपने भाई नानुराम के घर के बरामदे में जाकर सो गए। रविवार सुबह जब नानुराम ने भाई को उठाने की कोशिश की, तो वे नहीं उठे। उनकी मौत हो चुकी थी। घबराए भाई ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। चाचा ने खोली पोल, पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाया मामला घटना की सूचना मिलते ही एएसपी राकेश खाखा, एसडीओपी किशोर पाटनवाला, नामली थाना प्रभारी गायत्री सोनी और एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने हत्या के एंगल से जांच शुरू की और मृतक के भाई नानुराम से पूछताछ की। नानुराम ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात भाई गणपतलाल और भतीजे राधेश्याम के बीच रुपयों को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसमें राधेश्याम ने पिता को मारा था। इस बयान के आधार पर पुलिस ने बेटे राधेश्याम को हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:18 am

लुधियाना में चिकन कॉर्नर पर आबकारी विभाग की रेड:अवैध रूप से पिलाई जा रही थी शराब; मालिक के खिलाफ केस दर्ज

लुधियाना में अवैध रूप से शराब पिलाने वाले अहातों और रेस्टोरेंट्स के खिलाफ आबकारी विभाग लगातार शिकंजा कसते हुए नजर आ रहा है। ताजा मामला शिंगार सिनेमा रोड का है जहां मशहूर पॉपुलर चिकन कॉर्नर पर विभाग की टीम ने दबिश दी। कार्रवाई के दौरान रेस्टोरेंट के अंदर लोग सरेआम शराब का सेवन करते पाए गए जिसके बाद मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाईएसीएक्स लुधियाना ईस्ट डॉ. शिवानी गुप्ता ने जानकारी देते बताया की ईआई नवदीप सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ संयुक्त रूप से शिंगार सिनेमा रोड स्थित पॉपुलर चिकन पर औचक चेकिंग की । टीम जब अंदर दाखिल हुई तो वहां रेस्टोरेंट के भीतर कई व्यक्ति अवैध रूप से शराब पी रहे थे।और मालिक के पास कोई भी लाइसेंस नहीं था कि वह वहाँ किस प्रकार का नशा या शराब पिला सके । मालिक गगनदीप सिंह पर केस दर्ज नियमों के उल्लंघन को गंभीरता से लेते हुए आबकारी विभाग ने तुरंत एक्शन लिया। आरोपी गगनदीप सिंह मालिक पॉपुलर चिकन पर पंजाब आबकारी अधिनियम 1914 की धारा 68 के तहत कार्रवाई।पुलिस डिवीजन नंबर-3 में एफआईआर दर्ज कराई गई है। अधिकारियों की चेतावनीआबकारी विभाग के अधिकारियों ने दो-टूक कहा है कि शहर में किसी को भी अवैध रूप से शराब परोसने या पिलाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। आने वाले दिनों में इस तरह के चेकिंग अभियान और तेज किए जाएंगे और उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:17 am

लखनऊ की इस योजना में आवेदन का आज अंतिम दिन:अभी 637 प्लॉट बाकी हैं, 130 एकड़ में ग्रीन बेल्ट मिलेगी

लखनऊ विकास प्राधिकरण की महत्वाकांक्षी अनंत नगर (मोहान रोड) आवासीय योजना में भूखंड लेने के इच्छुक लोगों के लिए सोमवार आवेदन का अंतिम दिन है। योजना के तहत कुल 637 भूखंडों के आवंटन के लिए 20 दिसंबर से पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है। योजना में अलग-अलग आकार के भूखंड उपलब्ध कराए गए हैं। इसमें 450 वर्गमीटर के 41, 288 वर्गमीटर के 224, 200 वर्गमीटर के 225, 162 वर्गमीटर के 90 और 112.5 वर्गमीटर के 57 भूखंड शामिल हैं। ऐसे करें आवेदन आवेदन करने के लिए इच्छुक आवेदकों को एलडीए की आधिकारिक वेबसाइट https://registration.ldalucknow.in/#/login पर जाकर पहले पंजीकरण पुस्तिका खरीदनी होगी। इसके बाद चुने गए भूखंड के अनुमानित मूल्य का 5 प्रतिशत पंजीकरण शुल्क जमा करना अनिवार्य है। पंजीकरण पूरा होने के बाद पात्र आवेदकों के बीच लॉटरी के माध्यम से भूखंडों का आवंटन किया जाएगा। 785 एकड़ में विकसित हो रही है अनंत नगर योजना एलडीए की यह योजना करीब 785 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित की जा रही है, जिससे लगभग डेढ़ लाख लोगों को आवास उपलब्ध कराया जा सकेगा। योजना को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार ग्रिड पैटर्न पर विकसित किया जा रहा है। यहां चौड़ी सड़कें, भूमिगत केबल से बिजली आपूर्ति, एक बड़े हिस्से में एजुकेशन सिटी और करीब 130 एकड़ क्षेत्र में पार्क व ग्रीन बेल्ट विकसित की जाएगी। एलडीए का दावा है कि यह योजना पर्यावरण के अनुकूल और आधुनिक सुविधाओं से लैस एक हरित आवासीय क्षेत्र होगी।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:17 am

शामली में तीसरी रात ही लुटेरी बन गई दुल्हन:लाखों की ज्वेलरी और नगदी लेकर फरार, चट मंगनी पट ब्याह, केवल तीन दिन में शादी

शामली जनपद के झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव वेदखेड़ी से शादी की मात्र तीसरी रात में ही दुल्हन कंचन ने ससुराल से लाखों की ज्वेलरी और नगदी समेत अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गई। यह शादी चट मंगनी पट ब्याह की नीति पर सिर्फ तीन दिन में संपन्न हुई थी। पुलिस के अनुसार, इस पूरी घटना के पीछे ठगों के जाल में फंसने का अंदेशा है। मामले में एक व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, बेदखेड़ी गांव के निवासी नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि 6 जनवरी 2026 को इसी गांव के बिजेंदर और निकटवर्ती गांव अशरफपुर के निवासी नदीम ने गरीबी का हवाला देकर कंचन की मां के नाम डेढ़ लाख रुपए की नगदी लेकर रिश्ता तय किया। 7 जनवरी को कंचन और उसकी मां समेत कुछ अन्य लोग दूल्हे के घर पहुंचे। अगले दिन 8 जनवरी को झिंझाना में ऊन रोड स्थित शादी मंडप में नरेंद्र और कंचन की शादी कराई गई। तीसरी रात की चोरी, कार में बैठकर फरार 10/11 जनवरी की रात कंचन ने घर का शटर थोड़ा सा खोलकर और बाहर से ही कार में बैठकर लाखों की ज्वेलरी और नगदी लेकर फरार हो गई। परिजनों को अगली सुबह जानकारी मिली कि घर में दुल्हन नहीं है और सामान उलट-पुलट था। जांच में पता चला कि कंचन ने अपना और अपने जेठ की पत्नी के सोने-चांदी के आभूषण समेत घर में रखी नगदी भी साथ ले ली। पुलिस जांच और कानूनी कार्रवाई घटना के बाद पीड़ित परिवार ने थाने में तहरीर देकर आरोपी दुल्हन और उसके साथियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है और जांच कर रही है। पिछला मामला भी चौंकाने वाला इससे पहले भी सदर कोतवाली क्षेत्र में हरियाणा की रहने वाली एक दुल्हन ने युवक को धोखा देकर घर से लाखों रुपए की ज्वेलरी और नगदी लेकर फरार हो गई थी। उस मामले में भी पुलिस अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है, लेकिन दोनों मामलों में जांच जारी है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:11 am

दर्द ए दिल की दवा दीजिए...भजन पर झूमे भक्त:बांके बिहारी का 23वां वार्षिक महोत्सव, बाबा को लगा छप्पन भोग

श्री बांके बिहारी जी सेवा समिति ने अपना 23वां वार्षिक महोत्सव रविवार देर रात फूलबाग स्थित नानाराव पार्क में बहुत ही धूम धाम से मनाया। महोत्सव में भगवान श्री बांके बिहारी जी को बाल भोग, छप्पन भोग, माखन भोग, एवं 36 व्यंजन का भोग लगाया गया। महोत्सव का शुभारंभ परम भगवान श्री गणेश जी की वंदना एवं संकट मोचन हनुमान जी के सुन्दर काण्ड से हुआ। जो सेवाएं ठाकुर जी को वृन्दावन में लगाई जाती है (जैसा इत्तर सेवा, माखन भोग सेवा आदि) वे सभी सेवाएं यहां पर लगाई गई। ये सभी सेवाओं को सुचारु रूप से करवाने एवं भक्तों को आशीर्वाद देने के लिए श्री बांके बिहारी मंदिर के राजभोग सेवा अधिकारी गोस्वामी श्री कमल किशोर जी, विशेष रूप से वृन्दावन से पधारे। इन सबके साथ साथ भगवान बांके बिहारी जी के अति दुर्लभ चरण दर्शन (जो वर्ष में सिर्फ एक बार होते है) भी करवाए गए, जिनका दर्शन पाकर नगरवासी पुण्य के भागी बने। निधिवन जैसा बनवाया गया दरबारइस वर्ष महोत्सव में बिहारी जी दरबार वृन्दावन के निधिवन जैसा बनवाया गया। दरबार को इस तरह सजाया गया की ऐसा प्रतीत हो रहा था की भगवान वहां रास कर रहे हो। एक और भगवन का रास विहार और दूसरी और भगवान के अलग अलग झांकियां और इन सबके बीच वृन्दावन बिहारी श्री बांके बिहारी लाल बिराजमान थे। दरबार एवं पंडाल को सजाने के लिए कारीगर विशेष रूप से कलकत्ता से बुलाए गए थे। गायकों ने बांधी समांपटियाला की भजन गायिका पूनम दीदी ने दर्द ए दिल की दवा दीजिए..... मन बस गयो नन्द किशोर, अव मुश्किल है सहन करना दर्द जुदाई का जाना नहीं कही और...... गा कर पूरे पंडाल को राधेमय कर दिया। जयपुर से पधारे गायक कुमार गिरिराज ने 'करुणामयी कृपामयी मेरी दयामयी राधे..., जहां बिराजे राधेरानी अलबेली सरकार...., न मै जानू भजन साधना श्री राधे काली कमली वाला मेरा यार है...... गाकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। महोत्सव में गोपाल गुडिया वाले, विजय गुप्ता, मिथलेश गुप्ता, पवन अग्रवाल, नितेश महेश्वरी, राजेश शाह, आशीष सुरेका, राम सेवक अग्रवाल, आशीष खंडेलवाल, कन्हैया अग्रवाल, अभिनव गुप्ता, रोहित कुमार भगत, अरविन्द गुप्ता, निखिल महेश्वरी, सर्वेश गोयल समेत संस्था के अन्य लोग उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:10 am

SP बोले-फायरिंग करने वालों को जवाब दिया जाएगा:2025 में अपराधों में 22.67% की गिरावट, 85 पुलिसकर्मी सम्मानित

भीलवाड़ा जिले में बढ़ते अपराधों पर सख्ती दिखाते हुए एसपी यादव ने साफ शब्दों में कहा कि पुलिस फायरिंग को लेकर पूरी तरह स्पष्ट है। अगर अपराधी फायरिंग करेंगे तो पुलिस भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग करेगी। उन्होंने कहा कि पिछले साल जहां-जहां फायरिंग की घटनाएं हुईं, वहां पुलिस ने कानून की परिधि में रहते हुए कार्रवाई की है। कई अपराधी जवाबी फायरिंग में घायल भी हुए हैं। एसपी यादव ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि संगठित अपराध या किसी भी तरह का अपराध भीलवाड़ा में छोड़ दें और सही रास्ते पर लौट आएं। अगर कोई कानून हाथ में लेगा तो पुलिस भी सख्ती से जवाब देगी। 2025 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 84 पुलिसकर्मी सम्मानित रविवार को आयोजित अपराध गोष्ठी के दौरान एसपी यादव ने वर्ष 2025 में उत्कृष्ट कार्य और बेहतर पुलिसिंग करने वाले 85 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी मेहनत और समर्पण से जिले में अपराध नियंत्रण संभव हो पाया है। उन्होंने दावा किया कि वर्ष 2025 में पुलिस की प्रभावी रणनीति और निरंतर कार्रवाई के चलते गंभीर अपराधों में 22.67 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। साथ ही संगठित अपराध, अवैध खनन, मादक पदार्थ तस्करी और अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई कई गुना बढ़ी है। 2024 के मुकाबले 2025 में अपराधों में गिरावट पत्रकार वार्ता में एसपी यादव ने आंकड़े साझा करते हुए बताया कि वर्ष 2024 में आईपीसी और बीएनएस के कुल 7390 प्रकरण दर्ज हुए थे, जबकि वर्ष 2025 में यह संख्या घटकर 5715 रह गई। इस तरह 1675 प्रकरण कम दर्ज हुए, जो करीब 22.67 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता है। स्थानीय एवं विशेष अधिनियमों के तहत वर्ष 2024 में 2487 प्रकरण दर्ज हुए थे, जबकि 2025 में यह बढ़कर 2867 हो गए। इसमें 380 प्रकरण यानी 15.28 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो पुलिस की सक्रिय कार्रवाई को दर्शाता है। वहीं वर्ष 2024 में दर्ज 313 गंभीर मामलों की तुलना में 2025 में 260 प्रकरण सामने आए, यानी 53 मामलों (16.93%) की कमी दर्ज की गई। एनएच-48 पर ड्राइव लेन सिस्टम से हादसों में कमी एसपी यादव ने बताया कि वर्ष 2024 में जिले में 984 सड़क दुर्घटनाएं हुई थीं, जबकि 2025 में यह संख्या घटकर 792 रह गई। इस तरह 192 दुर्घटनाओं में कमी आई, जो करीब 24.24 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि एनएच-48 पर ड्राइव लेन सिस्टम लागू किया गया है। साथ ही जिले में 14 ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर एनएचएआई के सहयोग से सुधारात्मक कार्य कराए गए, जिससे हादसों में उल्लेखनीय कमी आई है। अवैध हथियार और शराब पर ताबड़तोड़ कार्रवाई वर्ष 2025 में पुलिस ने अवैध हथियारों के 127 प्रकरणों में कार्रवाई कर 19 पिस्टल, 3 देसी कट्टे, 42 कारतूस, 10 बंदूक, 29 तलवार, 17 चाकू, कटार, फरसा और गुप्ती सहित कुल 136 हथियार जब्त किए। अवैध शराब के खिलाफ अभियान में 652 प्रकरण दर्ज कर 621 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने करीब 1 करोड़ 43 लाख रुपए मूल्य की शराब जब्त की। इसके अलावा 9,745 लीटर शराब नष्ट की गई और 10 बड़े वाहन व एक मोटरसाइकिल जब्त की गई, जिनकी अनुमानित कीमत 1.17 करोड़ रुपए है। मादक पदार्थ तस्करी और अवैध खनन पर बड़ा एक्शन वर्ष 2025 में एनडीपीएस एक्ट के तहत 167 प्रकरणों में 223 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने 19 किलो अफीम, 11,965 किलो डोडा-चूरा, 2,209 किलो गांजा, एमडीएमए, स्मैक और चरस समेत कुल 37.88 करोड़ रुपए मूल्य का मादक पदार्थ जब्त किया। इसके साथ ही 98 वाहन जब्त किए गए, जिनकी कीमत 6.57 करोड़ रुपए है। एनडीपीएस मामलों में निस्तारण के दौरान 40.84 करोड़ रुपए कीमत के 23,206 किलो मादक पदार्थ नष्ट किए गए। वहीं अवैध खनन, परिवहन और स्टॉक करने वालों के खिलाफ 750 प्रकरण दर्ज कर 1340 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने 9191 टन खनिज (बजरी, पत्थर, गारनेट, क्वार्ट्ज, फेल्सपार) जब्त किए और 1104 वाहन सीज किए। धारा 68 एफ के तहत चार तस्करों की 2.22 करोड़ रुपए की संपत्ति सीज की गई, जबकि धारा 107 बीएनएस के तहत 13 अपराधियों की 47.13 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की गई। गुंडा एक्ट में 14 तड़ीपार और राजपासा एक्ट में 4 निरुद्ध कार्रवाई की गई। इसके साथ ही इनामी अपराधियों की धरपकड़ में कुल 226 गिरफ्तारी की गई। एसपी यादव ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ यह सख्त अभियान आगे भी जारी रहेगा और जिले में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:10 am

ललितपुर में बाइक सहित नदी में गिरे तीन कर्मचारी:निर्माणाधीन पुल के सर्विस रोड पर हादसा, एक घायल

ललितपुर में रविवार रात एक सड़क हादसे में तीन कर्मचारी बाइक सहित शहजाद नदी में गिर गए। यह घटना निर्माणाधीन पुल के अस्थाई सर्विस मार्ग पर हुई। हादसे में एक युवक घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। कोतवाली सदर के मोहल्ला कर्माबाई नगर निवासी 34 वर्षीय मुकेश साहू, जो स्टेशन रोड पर एक मिठाई की दुकान पर काम करते हैं, अपने साथी कर्मचारियों शैलेश (30) और छोटू के साथ घर लौट रहे थे। रात करीब 11 बजे वे नदीपुरा मार्ग पर शहजाद नदी पर बन रहे पुल के सर्विस मार्ग से गुजर रहे थे। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार से आ रही एक कार के कारण उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई। बाइक सर्विस मार्ग के किनारे लगे बैरिकेड्स तोड़ते हुए करीब पांच फीट नीचे नदी में जा गिरी। तीनों युवक नदी के पानी में गिर गए और बाइक भी पानी में डूब गई। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने किसी तरह तीनों को नदी से बाहर निकाला। घायल मुकेश साहू को तुरंत मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनके हाथ में चोट आई है। मुकेश साहू ने बताया कि सामने से आ रही तेज रफ्तार कार के कारण उनकी बाइक बेकाबू हो गई और वे तीनों बाइक सहित नदी में गिर गए। पानी में गिरने से वे ठंड से ठिठुर भी गए थे।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:09 am

16 साल से खस्ताहाल सड़क, निर्माण अटका:रायबरेली में PWD की सड़क पर शिकायतें, चार NH को जोड़ती है

रायबरेली में जेल रोड की बदहाली शहर के सौंदर्यीकरण पर सवाल उठा रही है। यह सड़क 16 वर्षों से खस्ताहाल है। नगर पालिका से लोक निर्माण विभाग (PWD) को हस्तांतरित होने के बावजूद, इसका निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। पुलिस लाइन से मामा चौराहा ओवरब्रिज तक जाने वाली यह सड़क 2.456 किलोमीटर लंबी और 12 मीटर चौड़ी है। यह शहर की एक प्रमुख लाइफलाइन मानी जाती है, लेकिन वर्तमान में यह पूरी तरह गड्ढों में बदल चुकी है। शाम होते ही यहां धूल का गुबार उठता है, जिससे दृश्यता कम हो जाती है। सड़क किनारे रहने वाले लोगों के घरों में धूल जमने से उन्हें सांस संबंधी बीमारियों का खतरा सता रहा है। दो साल पहले जल निगम ने सीवर लाइन बिछाने के लिए सड़क की खुदाई की थी। इसके बाद की गई कामचलाऊ मरम्मत ने स्थिति को और भी खराब कर दिया। नगर पालिका ने सड़क की मरम्मत में असमर्थता जताई थी। उनका कहना था कि उनके पास न तो तकनीकी विशेषज्ञ हैं और न ही इतनी बड़ी सड़क के लिए पर्याप्त बजट। इसके बाद मई 2025 में बोर्ड बैठक में इसे PWD को सौंपने का प्रस्ताव पारित किया गया। सितंबर 2025 में शासन ने PWD को हैंडओवर करने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) जारी कर दिया। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुष्टि की है कि सड़क PWD को सौंप दी गई है। हालांकि, जनवरी 2026 तक भी मौके पर निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, PWD ने अभी तक इस सड़क के लिए न तो बजट जारी किया है और न ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:09 am

यूपी AI–स्वास्थ्य नवाचार सम्मेलन:सीएम योगी होंगे शामिल, स्वास्थ्य सेवाओं में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग पर मंथन

लखनऊ के होटल द सेंट्रम में सोमवार को उत्तर प्रदेश AI और स्वास्थ्य नवाचार सम्मेलन शुरू हो रहा है। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। दावा किया जा रहा है कि यह आयोजन देश में पहली बार आयोजित हो रहे ग्लोबल AI इम्पैक्ट सम्मेलन 2026 का अहम हिस्सा है। AI से स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने पर फोकस सम्मेलन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, रोगों की समय पर पहचान, डिजिटल डायग्नोसिस, टेलीमेडिसिन और हेल्थ डेटा मैनेजमेंट जैसे विषयों पर गहन चर्चा की जाएगी। ​​​​​​शुभारंभ सत्र में केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और राज्य मंत्री अजीत पाल भी मंच पर मौजूद रहेंगे। सभी अतिथि AI आधारित स्वास्थ्य नवाचार पर चर्चा करेंगे। सम्मेलन के माध्यम से उत्तर प्रदेश में स्टार्टअप्स, टेक्नोलॉजी विशेषज्ञों और हेल्थ सेक्टर के बीच समन्वय बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। सरकार का लक्ष्य AI के जरिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच को मजबूत करना है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:08 am

मुरैना में महावीर शुक्ला हत्याकांड के 2 फरार आरोपी गिरफ्तार:रेकी में इस्तेमाल बाइक जब्त; बेटे के जुर्म का बदला लेने पिता को गोलियों से दागा था

मुरैना की पोरसा थाना पुलिस ने बहुचर्चित महावीर शुक्ला हत्याकांड में फरार चल रहे शेष दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई सफेद रंग की अपाचे बाइक भी बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अवनीश तोमर और सुनहरी तोमर (निवासी मिरघान) के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में तीन अन्य आरोपियों और एक बाल अपचारी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। घटना 6 नवंबर की है। पोरसा थाना क्षेत्र के पचपेड़ा एनएच-552 पर महावीर शुक्ला की फिल्मी अंदाज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। महावीर शुक्ला अंबाह जेल में बंद अपने बेटे शिवा शुक्ला से मुलाकात कर लौट रहे थे। तभी बाइक और स्कॉर्पियो गाड़ी से आए 6 हमलावरों ने घेरकर उन्हें गोली मार दी थी। अब पकड़े गए आरोपियों ने ही अपाचे बाइक से महावीर शुक्ला की रेकी की थी। पिता और चाचा की मौत का बदला लिया जांच में सामने आया कि यह हत्या बदले की भावना से की गई थी। दरअसल, मृतक महावीर शुक्ला के बेटे शिवा ने एक साल पहले इस हत्याकांड में शामिल बाल अपचारी के पिता बंटी भदौरिया और चाचा भोला भदौरिया की गोली मारकर हत्या कर दी थी। तभी से आरोपी इस दोहरी हत्या का बदला लेने की फिराक में थे और लगातार महावीर शुक्ला की रेकी कर रहे थे। सभी आरोपी सलाखों के पीछे पोरसा थाना प्रभारी दिनेश कुशवाह ने बताया कि महावीर शुक्ला की हत्या में फरार चल रहे शेष दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इस कार्रवाई के साथ ही अब हत्याकांड में शामिल सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। चार आरोपियों को पूर्व में ही जेल भेजा जा चुका है।

दैनिक भास्कर 12 Jan 2026 9:07 am