बीजेपी के ट्वीट पर बवाल:वीर बाल दिवस सामग्री पर धार्मिक भावनाएं आहत, कांग्रेस और अकाली दल ने जताया कड़ा विरोध, देशभर प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ट्विटर पर @BJP4India हैंडल से किया गया एक ट्वीट सामने आने के बाद देशभर में तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कई लोगों ने इस ट्वीट को धार्मिक भावनाओं के खिलाफ और घोर निंदनीय बताया है। आरोप है कि इस ट्वीट की भाषा और भावनाएं अल्पसंख्यक समुदाय की आस्था को ठेस पहुंचाने वाली हैं, जिसे लेकर भारी आक्रोश फैल गया है। मामले को लेकर सिख संगठनों और समाज के विभिन्न वर्गों ने कड़ा विरोध जताया है। राजनीतिक टिप्पणी नहीं, आस्था से जुड़ा गंभीर मामला उनका कहना है कि यह केवल एक राजनीतिक टिप्पणी नहीं, बल्कि आस्था से जुड़ा गंभीर विषय है, जिसे हल्के में नहीं लिया जा सकता। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राजा वड़िंग ने इस ट्वीट को रीशेयर करते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने @BJP4India के ट्वीट को पूर्ण रूप से निंदनीय बताते हुए @SGPCAmritsar से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की अपील की। वड़िंग ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब बीजेपी पर अल्पसंख्यक समुदायों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप लगे हैं और अगर समय रहते कदम नहीं उठाए गए, तो यह एक गलत मिसाल बन सकता है। तस्वीर में क्या लिखा है:ऊपर लिखा है फर्क साफ है…तब:तब – बुद्धि करण के आगे नतमस्तक संस्कार थे,अब:अब – राष्ट्र, शौर्य और संस्कृति पर गर्व करने वाला भारत है।बीच में #VeerBalDiwas लिखा है। इस मुद्दे पर अब राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो चुकी हैं---शिरोमणि अकाली दल की सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल प्रतिक्रियां शिरोमणि अकाली दल की सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने केंद्र सरकार और भाजपा पर सिख भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी और चार साहिबादों की शहादत को राजनीतिक प्रचार के लिए इस्तेमाल करना निंदनीय है। ‘वीर बाल दिवस’ के नाम पर जारी सामग्री में शहादत को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सिख शहादतें किसी सरकार की देन नहीं, बल्कि सिख पंथ और मानवता की धरोहर हैं। हरसिमरत ने SGPC से सख्त कदम उठाने और केंद्र से इस तरह की सामग्री तुरंत रोकने की मांग की।

दैनिक भास्कर 23 Dec 2025 1:23 pm