डिजिटल समाचार स्रोत

नकली दस्तावेज, विदेशी मुद्रा के साथ 4 टप्पेबाज गिरफ्तार:पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का किया खुलासा

बस्ती में कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी और ठगी करने वाले चार टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार देर शाम ईसाई कब्रिस्तान गड़गोड़िया के पास संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर कार्रवाई करते हुए इन आरोपियों को दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से आठ मोबाइल फोन, 19 सिम कार्ड, एक घड़ी, 1925 रुपये नकद, कागज की गड्डी, भारतीय और विदेशी मुद्रा के साथ कई फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह देश के विभिन्न राज्यों में घूमकर लोगों को धोखे से निशाना बनाता था और उनसे धन ऐंठता था। इन चारों आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। विशेष रूप से, फिरोज मीर पर लखनऊ के काकोरी, पारा और अन्य थानों में लूट व चोरी के गंभीर धाराओं में कई केस पंजीकृत हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी सिकन्दर अली उर्फ इशहाक (55), गाजियाबाद निवासी सलमान (32), बिहार निवासी मोहम्मद दिलबर हुसैन (46) और पश्चिम बंगाल निवासी फिरोज मीर उर्फ उज्जवल (33) के रूप में हुई है। सीओ सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि यह गिरोह संगठित रूप से लोगों से ठगी कर उन्हें आर्थिक नुकसान पहुंचाता था। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दिनेश चन्द चौधरी के नेतृत्व में एसआई सभाशंकर यादव, एसआई राजेन्द्र यादव, एसआई पवन कुमार मौर्या तथा अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस ने यह भी बताया कि गिरोह के नेटवर्क और अन्य सहयोगियों के बारे में जांच जारी है।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 6:30 pm

टोंक में योग प्रशिक्षकों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन:मानदेय बढ़ाने, स्थाई करने की मांगों को लेकर कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन

चिकित्सा विभाग में आयुष्मान आरोग्य मन्दिरों (AAM/HWC/PHC) में कार्यरत योग प्रशिक्षकों के कार्य दिवस 10 दिन से बढ़ाकर पूरे माह करने, मानदेय बढ़ाने और स्थाई करने की मांग को लेकर जिले के योग प्रशिक्षक सड़क उतर गए। योग प्रशिक्षकों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। उसके बाद कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। बोले- योग का लाभ नहीं मिल रहा योग प्रशिक्षकों ने बताया कि प्रधानमंत्री के द्वारा आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से पूरे भारत वर्ष में लोगों को योग के प्रति जागरूक करने के लिए तथा लाइफ स्टाइल डिजीज और लाइलाज बीमारियों का उपचार करने एवं रोकथाम के लिए प्रत्येक शहरी ग्रामीण अंचल तक आयुष्मान आरोग्य मन्दिरों (AAM/HWC/PHC) के माध्यम से श्रेष्ठ कार्य चल रहा है। इनमें 10 दिन के लिए योग करवाया जाना अनिवार्य है। लेकिन केवल 10 दिन मे प्रति दिन एक घंटा योग करवाने से लोगो में अपेक्षित लाभ नहीं मिल पा रहा हैं। बोले- 250 रुपए काफी कम, इसे बढ़ाया जाए योग प्रशिक्षकों ने बताया कि राज्य में गत बार कांग्रेस सरकार रही, इस कारण इस योजना पर अपेक्षाकृत कार्य नहीं हो पाया। इससे योग को लेकर प्रधानमंत्री का सपना अधूरा सा ही है। अब राज्य में बीजेपी सरकार है, इसलिए आयुष विभाग के आयुष्मान आरोग्य मन्दिरों की भांति ही चिकित्सा विभाग के आयुष्मान आरोग्य मन्दिरों (AAM/HWC/PHC) पर भी नियमित माह में 30 दिन योग सत्र चलाएं जाउं । इससे आयुष्मान आरोग्य मन्दिरों (AAM/HWC/PHC) पर नियमित योग-सत्र का आयोजन किया जा सके। जहाँ योग्य योग प्रशिक्षकों के द्वारा योग-सत्र का आयोजन हो। इससे जनता को योग का पूरा लाभ मिले। इसके लिए योग शिक्षकों को प्रति दिन (प्रति योग सत्र) 250 रुपए भारत सरकार के द्वारा दिए जा रहे हैं जो काफी कम है। स्थाई पद करने की मांग योग प्रशिक्षकों ने बताया कि अब इस योजना को अच्छे तरीके से चलाने के लिए योग शिक्षको को भारत सरकार एवं राज्य सरकार की भागीदारी से योग प्रशिक्षकों की भर्ती को राजस्थान कांट्रेक्ट्रल सिविल पोस्ट रुल 2022 में शामिल करते हुए स्थाई पद सृजित किए जाएं । ताकि इसका लाभ अपेक्षित मिल सके। ज्ञापन देने वालों में संरक्षक योगगुरु ओमप्रकाश कालवा, अध्यक्ष रामावतार यादव, हंसराज गुर्जर, राकेश कुमार सैनी, संध्या शर्मा, अनिता चौधरी, आशा गुर्जर, मंशा गुर्जर, फोरंता चौपड़ा, मुकेश कुम्हार, हरिराम माली, रुपनारायण, कविता, हिम्मत सिंह, योगेश, धर्मेंद्र, मनीषा, अनिल सहित जिलेभर से आए योग प्रशिक्षकों

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 6:29 pm

नगीना सांसद चंद्रशेखर ने की 'दिशा' बैठक की अध्यक्षता:बिजनौर में अधिकारियों को समय पर आने के दिए निर्देश

बिजनौर में नगीना लोकसभा क्षेत्र के सांसद चंद्रशेखर की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति 'दिशा' की बैठक संपन्न हुई। यह बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गई। सांसद चंद्रशेखर ने बैठक के निर्धारित समय के बाद उपस्थित होने वाले अधिकारियों के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि ऐसे अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा जाए और असंतोषजनक जवाब मिलने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि त्रैमासिक आयोजित होने वाली इस महत्वपूर्ण 'दिशा' बैठक को गंभीरता से लिया जाए। साथ ही, नियत समय पर उपस्थित होकर दिए गए निर्देशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। सांसद ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले में कोई भी पात्र विधवा या निराश्रित महिला पेंशन के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में शिविर आयोजित कर पात्रता के आधार पर लाभार्थियों का चयन सुनिश्चित करने को कहा। जल जीवन मिशन ग्रामीण के अंतर्गत कार्यों की समीक्षा करते हुए, सांसद ने पाइपलाइन के लिए खोदी गई सड़कों की उचित मरम्मत न होने की शिकायत को गंभीरता से लिया। उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम और कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर सड़कों की मरम्मत का कार्य गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने गांवों में निर्मित की जाने वाली सड़कों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, घरों या घेरों का पानी सड़क पर छोड़ने वाले ग्रामीणों के विरुद्ध भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। नजीबाबाद और धामपुर शहरों में बरसात के मौसम में कई दिनों तक जलभराव की स्थिति पर सांसद ने गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने नगर विकास के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति इन शहरों या किसी भी नगरीय क्षेत्र में न हो। इसके लिए एक कार्य योजना बनाकर शासन को भेजी जाए और स्वीकृति के बाद उसे तत्काल लागू किया जाए, ताकि शहरी क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति पर नियंत्रण स्थापित हो सके। इस मौके पर डीएम जसजीत कौर, मुख्य विकास अधिकारी रणविजय सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुणाल रस्तोगी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रकाश कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि मौजूद थे।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 6:28 pm

कृषि विज्ञान केंद्र कर्मचारियों की राष्ट्रव्यापी कलमबंद हड़ताल:खरगोन में 'वन नेशन, वन केवीके' नीति लागू करने की मांग

खरगोन के कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) के कर्मचारियों ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) की नीतियों के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन का समर्थन किया। सोमवार को कर्मचारियों ने कलमबंद हड़ताल की और केंद्र के बाहर बैठकर भेदभावपूर्ण नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की। यह विरोध 'फोरम ऑफ केवीके एंड एआईसीआरपी' और 'केवीके इम्प्लॉइज वेलफेयर एसोसिएशन' के आह्वान पर किया गया। कर्मचारियों ने परौदा समिति की सिफारिशों के अनुरूप वन नेशन, वन केवीके नीति को लागू करने और सभी प्रकार के भेदभाव को समाप्त करने की मांग की। कर्मचारियों ने बताया कि 20 अगस्त 2024 के आईसीएआर आदेश को स्थगित किए जाने के बावजूद उनके पूर्ण भत्ते और पीएफ/एनपीएस अंशदान बहाल नहीं किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, पदोन्नति नीति केवल आईसीएआर कर्मचारियों के लिए उपलब्ध है, जबकि गैर-आईसीएआर केवीके कर्मचारियों को इससे वंचित रखा गया है। उन्हें पेंशन, ग्रेच्युटी और समान सेवानिवृत्ति आयु जैसे लाभों से भी वंचित रखा गया है। कर्मचारियों ने यह भी बताया कि कई राज्यों में केवीके कर्मचारियों का वेतन 6 से 9 महीने तक लंबित है। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने वन नेशन, वन केवीके, वन पॉलिसी की मांग दोहराई। उन्होंने परौदा समिति की सिफारिशों को तत्काल लागू करने, सभी केवीके में समान वेतन, पदोन्नति और सेवानिवृत्ति लाभ सुनिश्चित करने की अपील की।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 6:28 pm

पुलिसकर्मी बोले- सरकार की बदनामी का काम मत करो:दिव्यांग पत्नी शिक्षिका के ट्रांसफर के लिए स्कूटी से दिव्यांग पति जैसलमेर से आया, 20 दिन से फुटपाथ पर रह रहा

अब तक ट्रांसफर के लिए शिक्षामंत्री, चिकित्सा मंत्री सहित अलग-अलग विभागों के मंत्रियों के बंगले के बाहर प्रदेशभर से लोगों के आने और उनके धरने-प्रदर्शन की तस्वीरें देखी होंगी। वहीं दिव्यांग शिक्षिका पत्नी के ट्रांसफर के लिए जैसलमेर से स्कूटी पर आया दिव्यांग पति 20 दिन से सिविल लाइंस क्षेत्र में फुटपाथ पर सो रहा है। वहां से भी पुलिसकर्मी उसे सरकार को बेवजह बदनाम करने की बात कहकर जाने के लिए बोल रहे हैं। इसका वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने दिव्यांग पति को कहा- इतना ही शौक है तो मीडिया के कार्यालय चले जाओ। जोर-जबरदस्ती से काम नहीं होगा। मामला है जैसलमेर के निवासी अनुरंगा का। वे दिव्यांग पत्नी बीना के बाड़मेर से जैसलमेर में ट्रांसफर कराने के लिए 24 अक्टूबर को अपनी स्कूटी पर रवाना हुए थे। वे 26 अक्टूबर को जयपुर पहुंचे। अनुरंगा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलकर पत्नी बीना के ट्रांसफर की मांग की है। अनुरंगा ने कहा- 13 महीने की बेटी ध्रुविका के साथ पत्नी अकेली रहती है। पहले तो अनुरंगा ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर डेरा डाल रखा था। अब वहां प्रोटोकॉल के तहत धरना-प्रदर्शन की परमिशन नहीं है तो अनुरंगा सिविल लाइंस पुलिया के नीचे फुटपाथ पर रह रहे हैं। मुख्यमंत्री निवास के आसपास अब अनुरंगा की एंट्री बैन कर दी गई है। 650 किलोमीटर दूर से स्कूटी पर आए दिव्यांग अनुरंगाजैसलमेर से अपनी स्कूटी पर 650 किलोमीटर से ज्यादा यात्रा कर दिव्यांग अनुरंगा जयपुर आए हैं। अनुरंगा ने बताया- दिव्यांग पत्नी बीना तृतीय श्रेणी शिक्षिका है। वर्ष 2019 में जैसलमेर से करीब 735 किमी दूर बांसवाड़ा जिले के बोरखेड़ा गांव के सेमलिया में राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में बीना को नियुक्ति मिली थी। आज तक बीना वहीं नियुक्त है। पिछली गहलोत सरकार ने साल 2023 में डेपुटेशन किया था। मगर वर्तमान सरकार ने सत्ता में आते ही निरस्त कर दिया। दिव्यांग पत्नी और एक साल की बच्ची बांसवाड़ा में अकेले रहते हैंअनुरंगा ने बताया- वे जैसलमेर में आरओ वॉटर का बिजनेस करते हैं। बीना से वर्ष 2014 में शादी हुई थी। दिव्यांग पत्नी और 13 महीने की बेटी ध्रुविका बांसवाड़ा में रहते हैं। उन्होंने बताया- इस संबंध में जैसलमेर दौरे के दौरान जनसुनवाई में भी मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर दिव्यांग पत्नी के ट्रांसफर करवाने की मांग की थी। इसके बाद जयपुर आने पर उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर पत्नी के ट्रांसफर की गुहार लगाई। लेकिन उस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिसकर्मी बोले- जबरदस्ती से सरकार की बदनामी का काम मत करो, गलत प्रभाव पड़ता हैअनुरंगा ने बताया- सिविल लाइंस पुलिया के नीचे फुटपाथ पर रहने के दौरान पुलिस उन्हें हटा रही है। वीडियो में पुलिसकर्मी अनुरंगा को कह रहे हैं कि आपकी मुख्यमंत्री से मुलाकात करवा दी है। आपको सब जगह मिलाया, फिर भी यहां बैठे हो। ऐसे में अनुरंगा ने उन्हें जवाब दिया- मेरी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा- मैं कहां जाऊं, क्या आपके घर जाकर बैठूं। इस पर पुलिसकर्मी ने उन्हें कहा- आप मीडिया के कार्यालय चले जाओ, यदि आपको इतना ही शौक है तो। यहां सिविल लाइंस में प्रोटोकॉल है। इस तरीके धरना-प्रदर्शन करना है तो चिह्नित स्थान पर जाओ। सरकार की बदनामी का काम मत करो। कई बार गलत प्रभाव पड़ता है। ये जरिया अच्छा नहीं है। यदि सरकार को पता चले कि ये आदमी जोर-जबरदस्ती और दबाव बनाकर काम करवाना चाहता है। यदि ऐसा अंदर फीडबैक गया तो क्या कोई काम करेगा? अनुरंगा बोले- जब तक तबादला नहीं होता, तब तक वे वापस नहीं जाऊंगाअनुरंगा ने बताया- उनकी पत्नी 2019 से बांसवाड़ा में कार्यरत है। घर पर बहुत समस्या है। उन्होंने कहा- अपनी गुहार लगाने के लिए जयपुर में डेरा डाल रखा है। उन्होंने कहा- जब तक तबादला नहीं हो जाता, तब तक मैं वापस नहीं जाऊंगा। जयपुर में CM हाउस के बाहर ही फुटपाथ पर सोऊंगा। उन्होंने बताया- हालांकि सीएम हाउस के रास्ते पर उनकी एंट्री अब बैन कर दी गई है। अब वे सीएम हाउस से कुछ ही दूरी पर बन रही पुलिया के पास ठहरकर पत्नी के ट्रांसफर का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने बताया- मैं शिक्षा मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक मिल चुका हूं। हालांकि अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। यहां स्कूटी की डिग्गी में दो शॉल और चादर है। कहीं कोई परिचित मिल जाता है, जगह मिल जाती है तो रुक जाता हूं। वरना इधर-उधर सो जाता हूं। 13 महीने की बेटी के साथ अकेली रह रही पत्नीअनुरंगा ने बताया- 4 साल से पत्नी बांसवाड़ा जिले के सेमलिया स्थित उच्च प्राथमिक स्कूल में कार्यरत है। 13 महीने की छोटी बच्ची होने के कारण दोनों का एक-दूसरे से दूर रहना परेशानी भरा है। अनुरंगा ने कहा- उनकी यह यात्रा सिर्फ उनका निजी संघर्ष नहीं, बल्कि सैकड़ों शिक्षकों की आवाज का प्रतीक है, जो गृह जिलों में ट्रांसफर का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा- सरकार ने थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादलों पर रोक लगा रखी है, जो शिक्षकों और उनके परिवारों के लिए कठिन समय है। हमारी मांग केवल न्याय और परिवार की भलाई की है।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 6:27 pm

ओछड़ी गांव के कुंड से पांच अजगर निकले:दो घंटे की मशक्कत के बाद किया रेस्क्यू, मादा अजगर के साथ तीन बड़े और एक छोटा नर मिला

चित्तौड़गढ़ के ओछड़ी गांव में एक अनोखा मामला सामने आया है। गांव के एक फार्म हाउस के कुंड में अचानक ग्रामीणों को एक अजगर दिखाई दिया। पहले तो ग्रामीणों ने सोचा कि वहां सिर्फ एक ही अजगर है, लेकिन जब वन्यजीव प्रेमी की टीम मौके पर पहुंची, तो सभी हैरान रह गए। कुंड में एक नहीं, बल्कि कुल पांच अजगर तैर रहे थे। मनीष तिवारी की टीम तुरंत पहुंची मौके पर ग्रामीणों ने जैसे ही अजगर की सूचना दी, मनीष तिवारी ने अपनी रेस्क्यू टीम रामकुमार साहू, मुबारक खान और पीयूष कांबले को तुरंत वहां भेजा। टीम जब कुंड तक पहुंची तो स्थिति उम्मीद से कहीं ज्यादा चुनौतीपूर्ण थी। पांच बड़े अजगरों को एक साथ देख टीम ने सावधानीपूर्वक रेस्क्यू की प्लानिंग की। टीम ने कुंड में उतरकर पांचों अजगर सुरक्षित निकाले टीम के सदस्य मुबारक खान को कमर पर रस्सी बांधकर कुंड में उतारा गया। नीचे कीचड़ और पानी के बीच पांच अजगरों को संभालना आसान नहीं था। दो घंटे की लगातार मेहनत के बाद टीम ने एक-एक कर सभी पांचों अजगरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इनमें एक मादा अजगर 15 फीट की थी, तीन नर अजगर 8 से 9 फीट के और एक नर अजगर लगभग 4 फीट लंबा था। वन्यजीव प्रेमी बोले पांच अजगर मिलना बेहद दुर्लभ है टीम लीडर पीयूष कांबले और वन्यजीव प्रेमी मनीष तिवारी ने बताया कि इंडियन रॉक पाइथन आमतौर पर अकेला ही मिलता है। कभी-कभार दो अजगर साथ मिल जाते हैं, लेकिन पांच अजगरों का एक ही स्थान पर होना बेहद दुर्लभ घटना है। तिवारी के अनुसार सितंबर से अप्रैल तक अजगरों का मेटिंग सीजन रहता है। इस दौरान मादा अजगर एक विशेष खुशबू यानी फेरोमोन छोड़ती है, जिसकी गंध नर अजगर कई किलोमीटर तक पीछा करते हुए पहुंच जाते हैं। संभवतः इसी गंध के कारण तीन से ज्यादा नर अजगर वहां इकट्ठा हो गए होंगे। रेस्क्यू बाद सभी अजगर सुरक्षित जंगल में छोड़े गए रेस्क्यू पूरा होने के बाद टीम ने सभी पांच अजगरों को जंगल में उनके प्राकृतिक आवास में सुरक्षित छोड़ दिया। इस पूरे अभियान में गांव के कई लोग भरत मेनारिया, चिराग, संजय सहित अन्य ग्रामीण भी मदद में आगे आए। चित्तौड़गढ़ में इस तरह एक ही जगह पांच अजगरों का मिलना पहली बार रिकॉर्ड किया गया है, जिसे लोग एक अद्भुत और यादगार वन्यजीव घटना के रूप में देख रहे हैं।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 6:27 pm

नागौर और मेड़ता मंडी में आज के भाव:ज्यादा आवक के कारण कल मेड़ता मंडी में नहीं होगी तुलाई

नागौर और मेड़ता मंडी में आज भी लगातार कृषि जिंसों की भारी आवक जारी रही | भारी आवक की वजह से मेड़ता कृषि उपज मंडी में आज खुली बोली देर तक लगेगी जिसके चलते तुलाई और लदान कार्य देर रात में किया जायेगा | इसी वजह से कल मेड़ता मंडी में आवक बंद रखी गई है | मेड़ता मंडी में मूंग के न्यूनतम मूल्य जहां 5000 रहा वहीं नागौर मंडी में अभी भी मूंग की प्रति क्विंटल कीमत मात्र 3500 रुपये ही रही | जबकि चमकी मूंग की कीमत 7000 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम रही | मेड़ता मंडी में लगातार आवक की वजह से मंडी में प्रयाप्त जगह नहीं बची है इसकी वजह से आज बोली कार्य देर तक जारी रहेगा और तुलाई और ढुलाई भी देर रात तक की जाएगी जिसकी वजह से कल मंडी में खुली बोली बंद रहेगी और आवक भी | यहां मूंग के भाव नागौर मंडी के बनिस्बत अच्छे मिल रहे हैं | मेड़ता मंडी में आज सौंफ, ईसबगोल और असालिया के अधिकतम भावों में तेजी देखी गई | कल मंडी बंद रहने से यहां के भाव नहीं खुलेंगे |

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 6:26 pm

यूपी बार काउंसिल चुनाव: चौथे दिन 103 नामांकन:कुल आंकड़ा 246 पर पहुंचा; एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल सबसे बड़ा मुद्दा बना

यूपी बार काउंसिल चुनाव को लेकर प्रयागराज में हलचल लगातार बढ़ती जा रही है। नामांकन के चौथे दिन सोमवार को उत्साह चरम पर रहा और 103 अधिवक्ताओं ने पर्चा दाखिल किया। काउंसिल के सचिव राम किशोर शुक्ल ने बताया कि चार दिनों में अब तक कुल 246 नामांकन जमा हो चुके हैं। उन्होंने उम्मीदवारों से शांतिपूर्वक और अनुशासित तरीके से नामांकन प्रक्रिया पूरी करने की अपील की। साथ ही चेतावनी दी कि कार्यालय परिसर में नारेबाजी या किसी तरह का हंगामा मिला तो पर्चा निरस्त भी किया जा सकता है। सोमवार को नामांकन प्रक्रिया में सबसे ज्यादा चर्चा अधिवक्ता सुशील कुमार पांडेय के नामांकन की रही। वे बड़े समूह के साथ कार्यालय पहुंचे, लेकिन पूरे सादगीपूर्ण और संयमित अंदाज में पर्चा दाखिल किया। समर्थक अधिवक्ताओं में उनके प्रति खासा उत्साह देखने को मिला। इसी दिन अधिवक्ता देवेंद्र मिश्रा नगरहा और देवेश शुक्ला ने भी पर्चा जमा किया। इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता आशीष मिश्रा ने कहा कि सुशील पांडेय का चुनाव लड़ना अधिवक्ता समाज के लिए सकारात्मक संकेत है। उन्होंने कहा कि पांडेय अपनी स्पष्ट दलीलों, सरल स्वभाव और अधिवक्ताओं के हितों को सर्वोपरि रखने के लिए जाने जाते हैं। सुशील पांडेय ने बताया कि वकीलों की सुरक्षा अब अत्यंत जरूरी हो चुकी है। अदालत के अंदर और बाहर वकीलों के लिए मजबूत सुरक्षा व्यवस्था बने, यही मेरा मुख्य उद्देश्य है। किसी भी घटना पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू होना चाहिए। रजक समाज अध्यक्ष और अधिवक्ता आलोक कुमार कनौजिया ने भी सुशील पांडेय का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि पांडेय ऐसे व्यक्ति हैं जो समाज के हर तबके खासकर उपेक्षित वर्ग को बराबर सम्मान और प्राथमिकता देते आए हैं। “वह सिर्फ बड़े मंचों पर ही नहीं, बल्कि उन लोगों के साथ भी खड़े रहते हैं जिन्हें अक्सर समाज अनदेखा कर देता है। उनकी संवेदनशीलता और संघर्षशीलता उन्हें अधिवक्ताओं की असली आवाज बनाती है। सोमवार को भी नामांकन की रफ्तार तेज रही रविवार को पर्चा दाखिल करने वालों में काउंसिल के सदस्य योगेन्द्र स्वरूप, पांचू राम मौर्य, अजय यादव, विनोद पांडे आदि शामिल रहें।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 6:26 pm

मैनपुरी में आशा बहुओं और संगठनों का संयुक्त धरना:कलेक्ट्रेट परिसर में विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा

मैनपुरी में आशा बहुओं और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट स्थित तिकोनिया पार्क में संयुक्त धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, धरना जारी रहेगा। आशा बहू कल्याण समिति की जिला अध्यक्ष रेखा यादव ने जिलाधिकारी को चार सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। इसमें आशा एवं आशा संगिनियों का बकाया मानदेय शीघ्र भुगतान करने, उन्हें राज्य कर्मचारी का दर्जा देने, अन्य राज्यों की तर्ज पर ₹20,000 मासिक मानदेय देने और उनके कार्य एवं जिम्मेदारी के अनुरूप प्रोत्साहन राशि में पर्याप्त वृद्धि करने की मांग की गई। धरना प्रदर्शन में लक्ष्मी, अनुराधा, रचना, रेनू, विमलेश, कमला, बबली, सपना, प्रियंका देवी, मोनू जैन, शिखा राजपूत सहित बड़ी संख्या में आशा बहुएं मौजूद रहीं। समाज सुधारक न्याय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश क्रांतिकारी ने प्रधानमंत्री को संबोधित 15 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा। उनकी प्रमुख मांगों में देश में ग्राम प्रधान से लेकर सांसद-विधायकों तक की संपत्तियों की जांच, सभी किसान और गरीब महिलाओं को प्रतिमाह ₹14,000 वोटर पेंशन, चुनाव से ईवीएम मशीन हटाना, अग्निवीर योजना रद्द करना, किसानों के बैंक ऋण माफ करना, गरीब किसानों का बिजली बिल माफ करना, काला धन वापस लाकर बेनामी संपत्तियों को गरीबों के नाम करना, किसानों और मजदूरों की मर्जी के बिना स्मार्ट मीटर न लगाना तथा सरकारी राशन की दुकान एवं मिड डे मील बंद कर उसके बदले सीधे लाभार्थियों के खाते में पैसा भेजना शामिल है। इस संयुक्त प्रदर्शन में भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति के जिला अध्यक्ष अतुल यादव भी शामिल रहे। इस अवसर पर करणसिंह यादव, वीरेश कुमार, नीलम सिंह, वीर सिंह, लवली, शिखा राजपूत, सुमन, पुष्पा, मीनू, सपना और रेनू शर्मा सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे। प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों के पूरा होने तक आंदोलन जारी रखने का संकल्प लिया।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 6:25 pm

होटल मैनेजमेंट स्टूडेंट्स ने केक मिक्सिंग सेरेमनी को बनाया खास:सुनील भार्गव बोले- यह सेरेमनी अच्छे समाचार और खुशियों के आगमन का प्रतीक

आगामी क्रिसमस सेलिब्रेशन के प्री-इवेंट के तौर पर पूर्णिमा इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (पीआईएचएम) में सोमवार को केक मिक्सिंग सेरेमनी आयोजित की गई। यहां के सभी फैकल्टी मेंबर्स व स्टूडेंट्स खूबसूरत तरीके से सजी हुई टेबल के चारों ओर एकत्रित हुए। इस वार्षिक आयोजन के लिए यहां किशमिश, रेड चेरी, ऑरेंज पील, खजूर, खुबानी, अंजीर व प्रून के साथ-साथ अखरोट, काजू, बादाम व पिस्ता जैसे नट्स व फ्लेवर्ड जूस की विशेष व्यवस्था की गई।फेस्टिवल फ्रूट केक की इस सामग्री को गोल्डन सिरप, मलैसज, हनी व वेनिला एसेंस में मिलाया गया। इसमें पिसी हुई इलायची, दालचीनी व लौंग की महक फेस्टिवल का खुशनुमा अहसास करा रही थी। यह प्रक्रिया एकता, आनंद और सेलिब्रेशन की भावना की गवाह बनी। इस अवसर पर पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. सुरेश चंद्र पाढ़ी व को-फाउंडर राहुल सिंघी भी उपस्थित रहे। सेरेमनी में पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के इंटरनेशनल स्टूडेंट्स ने भी पूरे उत्साह के साथ पार्टिसिपेट किया। केक मिक्सिंग की परंपरा के बारे में पीआईएचएम के डायरेक्टर सुनील भार्गव ने बताया कि केक मिक्सिंग खुशियां बांटने की परंपरा है, जो अच्छे समाचारों व खुशियों के आगमन की प्रतीक है। इस आयोजन से रचनात्मकता, टीम बिल्डिंग व एकजुटता भी भावना को भी बढ़ावा मिलता है। इस पारंपरिक आयोजन का उद्देश्य स्टूडेंट्स को आतिथ्य उद्योग की सांस्कृतिक परंपराओं से रूबरू कराना और व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना था। इस सेरेमनी के लिए इंस्टीट्यूट को विशेष तौर पर क्रिसमस थीम पर सजाया गया।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 6:25 pm

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया फील्ड का दौरा:मतदाता सूची पुनरीक्षण में डिजिटाइजेशन-सत्यापन तेज करने के निर्देश

डीग में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 में तेजी लाने और जमीनी हकीकत का जायजा लेने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी उत्सव कौशल ने सोमवार को विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन और सत्यापन कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त न करने के स्पष्ट निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी उत्सव कौशल ने जनूथर तहसील कार्यालय और नगर उपखंड अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ईआरओ/एईआरओ कार्यालय में अधिकारियों से रिपोर्ट ली और तकनीकी टीम द्वारा की जा रही डेटा एंट्री की प्रगति का आकलन किया। कौशल ने लंबित कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्हें तुरंत निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। साथ ही, बीएलओ सुपरवाइजरों को अपने क्षेत्र के बीएलओ से प्रतिदिन की रिपोर्ट लेने के निर्देश भी दिए गए। इसी क्रम में, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजकुमार कस्वां ने कुम्हेर उपखंड अधिकारी, तहसीलदार कार्यालय और रारह तहसीलदार कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने तकनीकी टीम द्वारा किए जा रहे डिजिटाइजेशन कार्यों का अवलोकन किया। इसके बाद, कस्वां ने कुम्हेर विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 129 और 133 के बीएलओ के कार्यों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बीएलओ के गणना प्रपत्र (सर्वे रजिस्टर) की जांच की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। गणना प्रपत्र वितरण का कार्य लगभग शत-प्रतिशत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में चल रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 के तहत गणना प्रपत्रों के वितरण का कार्य लगभग पूरा हो गया है । जिला निर्वाचन अधिकारी (डीग) श्री उत्सव कौशल ने बताया कि जिले के कुल 7,99,505 मतदाताओं में से 17 नवंबर शाम 4 बजे तक 7,97,911 मतदाताओं को घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित कर दिए गए हैं । यह कुल मतदाताओं का 99.80 प्रतिशत है । बीएलओ द्वारा न केवल प्रपत्र वितरित किये जा रहे हैं, बल्कि मतदाताओं को इसे भरने में सहयोग भी किया जा रहा है। डिजिटाइजेशन कार्य में नगर विधानसभा क्षेत्र सबसे आगे जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य स्तर पर डिजिटाइजेशन के कार्य की सघन मॉनिटरिंग की जा रही है। डीग जिले में भी इस कार्य को प्राथमिकता से किया जा रहा है। जिले में अब तक कुल 2,37,529 गणना प्रपत्रों को डिजिटाइजेशन (ईसीआई-नेट पर अपलोड) किया जा चुका है, जो कुल प्रपत्रों का 29.71 प्रतिशत है । जिले में नगर विधानसभा क्षेत्र (71) 31.10 प्रतिशत डिजिटाइजेशन के साथ सबसे आगे है । वहीं, डीग-कुम्हेर (72) में 30.68 प्रतिशत और कामां (70) में 27.49 प्रतिशत प्रपत्रों को डिजिटाइजेन किया जा चुका है। ऑनलाइन आवेदन में भी नागरिक दिखा रहे रुचि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, जयपुर के निर्देशों की पालना में जिले में ऑनलाइन प्रपत्र भरने के लिए भी जन जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं । इसका सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहा है। जिले में अब तक 1,773 नागरिकों ने बीएलओ का इंतजार किए बिना सीधे 'वोटर हेल्पलाइन ऐप' या voters.eci.gov.in पोर्टल के माध्यम से अपने गणना प्रपत्र ऑनलाइन जमा कराए हैं । जिला निर्वाचन अधिकारी ने विशेषकर युवाओं, कॉलेज के विद्यार्थियों और तकनीक-प्रेमी नागरिकों से अपील की है कि वे ऑनलाइन सुविधाओं का अधिक से अधिक उपयोग करें ताकि 'पेपरलेस' कार्य को बढ़ावा मिल सके और बीएलओ के कार्यभार में भी कमी लाई जा सके। मतदाता सूची की शुद्धता पर विशेष ध्यान, 3500 से अधिक नाम हटेंगे इस पुनरीक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध और त्रुटिरहित बनाना है। बीएलओ द्वारा घर-घर सत्यापन के दौरान अब तक कुल 3,585 ऐसे मतदाताओं को चिन्हित किया गया है जिनके नाम मतदाता सूची से हटाए जाने हैं । इनमें 1,834 मृत मतदाता, 1,472 स्थायी रूप से अन्यत्र शिफ्ट हो चुके मतदाता, 117 अनुपस्थित/ट्रेस नहीं होने वाले मतदाता और 158 नाम ऑलरेडी एमराल्ड श्रेणी के शामिल हैं । इन सभी के नाम नियमानुसार प्रपत्र-7 के माध्यम से हटाए जाने की कार्यवाही की जा रही है। बीएलओ द्वारा 2.35 लाख से अधिक प्रपत्रों का सत्यापन पूर्ण जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गणना प्रपत्रों को एकत्रित करने के साथ-साथ बीएलओ द्वारा उनके सत्यापन का कार्य भी समानांतर रूप से चल रहा है। जिले में बीएलओ द्वारा अब तक कुल 2,35,755 प्रपत्रों का भौतिक सत्यापन किया जा चुका है । उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देश दिए हैं कि वे डिजिटाइजेशन और सत्यापन के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दें तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार 'हर योग्य मतदाता का सूची में जुड़ना' सुनिश्चित करवाएं।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 6:25 pm

गंगा में डूबी युवती का 14 दिन बाद मिला शव:अमरोहा में गंगा स्नान के दौरान हुई थी लापता,  परिजनों ने की कार्रवाई की मांग

अमरोहा के गजरौला क्षेत्र में गंगा नदी में डूबी युवती का शव 14 दिन बाद बृजघाट गंगा धाम के पास पानी में उतराता हुआ मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवती की पहचान सोनम निवासी वाजिदपुर, थाना डिडौली के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, वाजिदपुर निवासी भजन सिंह तिगरी गंगा मेले में डेरा डाले हुए थे। चार नवंबर को मुख्य स्नान से एक दिन पहले उनकी बेटी सोनम गांव के परिचितों के साथ गंगा स्नान करने गई थी। स्नान के दौरान वह अचानक लापता हो गई और उसके डूबने की आशंका जताई गई थी। लापता होने के 14 दिन बाद, सोनम का शव घटना स्थल से लगभग तीन किलोमीटर दूर गंगा नदी में उतराता हुआ मिला। ग्रामीणों द्वारा सूचना देने पर गजरौला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। शव की पहचान के लिए परिजनों को बुलाया गया, जिन्होंने कपड़ों के आधार पर शव की शिनाख्त सोनम के रूप में की। सोमवार शाम परिजन गजरौला थाने पहुंचकर मामले में उचित कार्रवाई की मांग करने लगे। गजरौला इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि गंगा से बरामद शव की पहचान हो चुकी है और यह वही युवती है जो मेले में स्नान के दौरान डूब गई थी। शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 6:24 pm

आगरा में 4500 Kg प्रतिबंधित पॉलीथिन से भरा ट्रक पकड़ा:शहर में खपाने के लिए लाई गई थी पॉलीथिन, एक लाख रुपये जुर्माना भी लगाया

प्रतिबंध के बावजूद आगरा में पॉलीथिन का जमकर प्रयोग हो रहा है। पड़ोसी राज्य राजस्थान से आगरा में प्रतिबंधित पॉलीथिन की सप्लाई की जा रही है। बल्क में आने के बाद इस पॉलीथिन को रिटेल दुकानदारों को बेचा जा रहा है। प्रतिबंधित पॉलीथिन से भरा एक ट्रक राज्य कर विभाग और नगर निगम की टीम ने पकड़ा। इसमें 4500 Kg पॉलीथिन जब्त की गई है। फर्म पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इस ट्रक से लाई जा रही थी पॉलीथिनप्रतिबंधित पॉलिथीन के खिलाफ चल रहे संयुक्त अभियान के तहत राज्य कर विभाग की सचल दल सप्तम इकाई ने बड़ी सफलता हासिल की है। विभाग ने नियमित चेकिंग के दौरान वाहन संख्या RJ14GK0509 को रोका। भौतिक सत्यापन में ट्रक में अन्य सामान के साथ भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलिथीन कैरी बैग लदे मिले। इतने बैग प्रतिबंधित पॉलीथिन के मिलेजांच में 100 नग करीब 3000 Kg तथा 62 नग 1500 Kg अलग-अलग कुल 162 नग पॉलिथीन कैरी बैग मिले, जिनका कुल वजन 4500 Kg है। इस संबंध में प्रभारी अतिक्रमण डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया- प्रथम दृष्टया ये पॉलिथीन कैरी बैग प्रतिबंधित श्रेणी के हैं, जो अवैध रूप से अन्य प्रदेशों को ले जाये जा रहे थे। जयपुर हाउस क्षेत्र में कार्रवाई के उपरांत पकड़ी गई पालीथिन नगर निगम के हवाले कर दी गई है जिसे अनुबंधित फर्म को 20.50 रुपये प्रति किलो के हिसाब से लेकर नष्ट कराया जाएगा। नगर निगम की टीम इससे पहले भी प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर चुका है। बता दें कि पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली पॉलीथिन को प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके बावजूद बाजार में इसका भरपूर प्रयोग हो रहा है।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 6:24 pm

बालाघाट में शराब खरीदने ट्रांसफार्मर का ऑयल चुराया:खरीददार समेत 5 आरोपी पकड़ाए, 140 लीटर और दो बाइक जब्त

बालाघाट में चांगोटोला पुलिस ने ट्रांसफार्मर ऑयल चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों और एक खरीददार सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 140 लीटर चोरी का ट्रांसफार्मर ऑयल और चोरी में इस्तेमाल की गई दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनकी कुल कीमत 2 लाख 42 हजार रुपए बताई गई है। गिरफ्तार आरोपियों में सुकचरण उर्फ योगेश कुसरे (20), तूफानसिंह उईके (18), विजय परते (19), सुरेन्द्र उईके (23) और खरीददार रविन्द्र उर्फ पिंकू साहू (30) शामिल हैं। ये है पूरा मामला चांगोटोला थाना प्रभारी शशांक राणा ने बताया कि 15-16 नवंबर की रात अरनामेटा गांव स्थित मोक्षधाम में लगे ट्रांसफार्मर से 110 लीटर ऑयल चोरी हो गया था। इस संबंध में आरडीएसएस परियोजना के फील्ड इंजीनियर ढालसिंह बिसेन ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद चोरी और भारतीय विद्युत अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। शराब खरीदने के लिए डीपी का ऑयल चुराया जांच के दौरान पुलिस ने योगेश, तूफान, विजय और सुरेन्द्र को पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे चोरी का ऑयल शराब खरीदने के लिए करते थे और इसे थाना क्षेत्र के बसेगांव निवासी रविन्द्र उर्फ पिंकू साहू को बेचते थे। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि आठ दिन पहले महु से चोरी किया गया ट्रांसफार्मर ऑयल भी उन्होंने रविन्द्र को बेचा था। आरोपियों के बयान और निशानदेही पर पुलिस ने खरीददार रविन्द्र उर्फ पिंकू साहू को भी गिरफ्तार कर लिया।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 6:24 pm

अफवाहों से बचे, ''मिर्गी'' का इलाज संभव:मिर्गी दिवस के मौके पर डॉक्टर ने लोगों की शंकाओं को किया दूर; रैली, पोस्टर प्रदर्शनी के जरिए बढ़ाई जागरूकता

नागरिक संरक्षण समिति की ओर से आज मिर्गी दिवस के मौके पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया । इस अवसर पर SMS हॉस्पिटल के न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट की सीनियर प्रोफेसर डॉ. भावना शर्मा ने लोगों को ''मिर्गी'' की बीमारी के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद आमजन के पूछे गए ''मिर्गी'' से जुड़े सवालों के जवाब देकर उनके मिथकों और गलतफहमियों दूर किया और कहा कि इस बीमारी का इलाज संभव है। साथ ही डॉक्टर ने लोगों को इसके लक्षण, उपचार और प्राथमिक सहायता की जानकारी दी। इस मौके पर आमजन को जागरूकता फैलाने के लिए ई-रिक्शा रैली का आयोजन किया, जहां पोस्टरों से सजे ई-रिक्शा जयपुर शहर की प्रमुख सड़कों पर निकाले गए। इस रैली को डॉ. शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही कार्यक्रम में लगी पोस्टर प्रदर्शनी में मिर्गी से संबंधित वैज्ञानिक जानकारी को सरल भाषा में समझाया गया, जिससे लोगों ने काफी रुचि दिखाई। डॉ. शर्मा ने कहा- मिर्गी पूरी तरह इलाज योग्य बीमारी है। समाज में जागरूकता बढ़ाना और रोगियों को सम्मान व सहयोग देना सबसे जरूरी है।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 6:23 pm

मप्र में एसआईआर की दो सूचियां जारी होंगी:बुरहानपुर में कांग्रेस प्रशिक्षण में प्रभारी आरिफा खान ने बिहार से अंतर बताया

कांग्रेस की मध्य प्रदेश सह प्रभारी आरिफा खान ने बताया कि राज्य में मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत 8 दिसंबर को दो सूचियां जारी की जाएंगी। उन्होंने यह बात बुरहानपुर के नेपानगर में आयोजित बीएलओ-2 प्रशिक्षण कार्यक्रम में कही। खान ने स्पष्ट किया कि बिहार में केवल वैध मतदाताओं की सूची जारी की गई थी, जबकि मध्य प्रदेश में एक वैध सूची के साथ उन मतदाताओं की सूची भी जारी होगी जिन्हें अपने दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। दस्तावेज प्रस्तुत करने का कार्य 9 दिसंबर के बाद शुरू होगा, और ऐसे नाम दावे-आपत्ति प्रक्रिया में शामिल होंगे। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा हर जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए बीएलए-2 और कांग्रेस पदाधिकारियों के प्रशिक्षण आयोजित किए जा रहे हैं। इसका उद्देश्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को मतदाता सूची के महत्व के प्रति जागरूक करना है। नेपानगर में हुए इस प्रशिक्षण में मंडलम प्रभारी, प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, पार्षद, अल्पसंख्यक कांग्रेस के पदाधिकारी और महिला पदाधिकारी सहित कई नेता शामिल हुए। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष रविंद्र महाजन, नेपानगर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रकाश सिंह बैस और ग्रामीण कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष जगमीत सिंह जॉली भी मौजूद रहे। नेपानगर के बाद, सोमवार शाम 6 बजे से बुरहानपुर में भी बीएलए-2 प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इसमें प्रशिक्षण प्रभारी आरिफा खान के साथ दिनेश बौद्ध, भूपेंद्र मंडलोई और जिले के अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 6:23 pm

डीएम ने ग्राम प्रधानों को पुनरीक्षण कार्यक्रम में शामिल किया:औरैया में मतदाता सूची कार्य शीघ्रता व पारदर्शिता से पूर्ण करने के निर्देश

औरैया में जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत ग्राम प्रधानों को मतदाता सूची तैयार करने में सहयोग करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सहार विकास खंड में ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश साझा किए। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम प्रधान बीएलओ के सहयोगी के रूप में कार्य करें और गणना प्रपत्रों को शीघ्रता व स्पष्टता से भरवाकर बीएलओ को उपलब्ध कराएं, जिससे आगामी प्रक्रिया समय पर पूरी हो सके। उन्होंने इस कार्य को अत्यंत महत्वपूर्ण और समयबद्ध बताया। डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने ग्राम प्रधानों से निष्पक्षता के साथ मतदाता सूची तैयार कराने को कहा। उन्होंने विशेष रूप से यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि कोई भी गलत या मृतक व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल न हो और कोई भी योग्य मतदाता सूची में जुड़ने से वंचित न रहे। उन्होंने ग्राम प्रधानों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों से विस्तारपूर्वक अवगत कराया और इस कार्य को एक सप्ताह के भीतर (24 नवंबर 2025 तक) पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके उपरांत, जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत नवादा धांदू का दौरा किया और बीएलओ मेहपाल सिंह द्वारा की जा रही गतिविधियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों और बीएलओ से कहा कि कोई भी गणना प्रपत्र अपूर्ण या बिना हस्ताक्षर के स्वीकार न किया जाए। साथ ही, प्राप्त होने वाले गणना प्रपत्रों की फीडिंग भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि इस महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर तहसीलदार बिधूना शर्मनानंद, खंड विकास अधिकारी सहार राज नारायण पांडे, पंचायत सहायक, बीएलओ और ग्राम प्रधान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 6:22 pm

हनुमना में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उपमुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ:बोले- ‘स्वास्थ्य सेवा का सराहनीय प्रयास’, गंभीर मरीजों को भोपाल भेजे जाएँगे

मऊगंज जिले के हनुमना में सोमवार को जेके अस्पताल और एलएनसीटी मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने दीप प्रज्वलित कर किया। उपमुख्यमंत्री ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए इसे 'प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा का अत्यंत सराहनीय प्रयास' बताया। शिविर में सुबह से ही मरीजों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शिविर में 75 से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। इनमें जनरल मेडिसिन, अस्थि रोग, स्त्रीरोग, नेत्र, ईएनटी, त्वचा रोग और हृदय रोग जैसे प्रमुख विभागों के डॉक्टर शामिल थे। पंजीयन, परामर्श और जांच की पूरी प्रक्रिया सुव्यवस्थित रही। मरीजों को एक्स-रे, ईसीजी, सोनोग्राफी सहित अधिकांश जांचें और डॉक्टरों द्वारा लिखी गई सभी दवाइयां निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं। उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने इस शिविर को हजारों लोगों के लिए जीवनदायी बताया। उन्होंने उम्मीद जताई कि दो दिवसीय इस आयोजन में 10,000 से अधिक लोगों का पंजीयन हो सकता है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों को विशेष बसों से भोपाल भेजा जाएगा, जहां उनका संपूर्ण इलाज बिना किसी शुल्क के किया जाएगा, भले ही उनके पास आयुष्मान कार्ड न हो। जेके अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. रमेश शुक्ला ने बताया कि गंभीर और जटिल मामलों को भोपाल स्थित जेके अस्पताल में रेफर किया जाएगा। वहां मरीजों को ऑपरेशन, एडवांस टेस्ट, दवाइयां, भर्ती और डिस्चार्ज सहित सभी सेवाएं पूरी तरह निःशुल्क मिलेंगी। मरीजों के लिए सुरक्षित परिवहन की व्यवस्था की गई है और इलाज के बाद उन्हें घर तक पहुंचाया जाएगा। शिविर परिसर में पंजीयन काउंटर, विभागवार जांच कक्ष, दवा वितरण केंद्र, एंबुलेंस और बैठने की साफ-सुथरी व्यवस्था सहित सभी इंतजाम सुव्यवस्थित थे। स्वयंसेवकों की एक सक्रिय टीम ने लगातार अपनी सेवाएं दीं। दूरदराज के गांवों से आए हजारों लोगों ने इस शिविर में अपनी जांच कराई और स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 6:21 pm

रोहतक एमडीयू में भर्ती प्रक्रिया पर छात्रों ने उठाए सवाल:वीसी के खिलाफ की नारेबाजी, 24 नवंबर के इंटरव्यू रद्द करने की मांग

रोहतक की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में भर्ती प्रक्रिया को अवैध करार देते हुए छात्र संगठनों ने विरोध प्रकट किया। छात्र संगठनों ने वीसी के खिलाफ नारेबाजी की और 24 नवंबर को रखे गए इंटरव्यू रद्द करने की मांग की। छात्र संगठनों ने वीसी राजबीर सिंह व रजिस्ट्रार कृष्ण कांत को ज्ञापन दिया। डॉ. भीमराव अंबेडकर मिशनरीज विद्यार्थी एसोसिएशन के अध्यक्ष विक्रम डूमोलिया ने कहा कि वीसी अवैध रूप से भर्ती प्रक्रिया को पूरा करना चाहते है। सरकार की तरफ से एक एसओपी जारी कर रखी है, जिसका लेटर भी रजिस्ट्रार को मिल चुका है। लेकिन एमडीयू प्रशासन किसी नियम को नहीं मान रहा और केवल इंटरव्यू के माध्यम से भर्ती करने का प्रयास कर रहा है। विक्रम डूमोलिया ने कहा कि एमडीयू में 148 पदों पर भर्ती होनी है, जिसके लिए वीसी ने कोई लिखित परीक्षा नहीं रखी, बल्कि 100 नंबर का इंटरव्यू रखा है, जिसमें अपने चहेतों को नौकरी दी जाएगी। इसमें किसी के रोस्टर का ध्यान नहीं रखा गया। ना ही आरक्षण का कोई प्रावधान इसमें किया गया है। ऐसे तो अयोग्य लोगों को नौकरी दी जाएगी, जबकि योग्य उम्मीदवार पीछे रह जाएंगे। 24 नवंबर को नहीं होने देंगे इंटरव्यू विक्रम डूमोलिया ने कहा कि वीसी की तरफ से जो 24 नवंबर को इंटरव्यू रखे गए हैं, वह किसी भी सूरत में नहीं होने देंगे। अगर वीसी ने नियमों को ताक पर रखकर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का प्रयास किया तो उस दिन कोई भी बड़ा कदम उठाया जा सकता है, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं एमडीयू प्रशासन की होगी। एमडीयू में अवैध रूप से भर्ती करने का प्रयास शहीद भगत सिंह छात्र संगठन के अध्यक्ष प्रदीप मोटा ने कहा कि एमडीयू में अवैध रूप से भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। सरकार ने भर्ती प्रक्रिया को लेकर एसओपी जारी रखी है, लेकिन वीसी इसके विरुद्ध जाकर भर्ती प्रक्रिया करवाना चाहते है। राज्यपाल की तरफ से भर्ती को लेकर कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया, लेकिन वीसी अपने स्तर पर ही शिक्षकों की भर्ती करना चाहते है, जिसमें बड़ा भ्रष्टाचार होने की आशंका है। एमडीयू में पूरे नियमों के तहत भर्ती होनी चाहिए, ताकि किसी का हक ना छीने। नियमों के तहत ही होगी भर्ती प्रक्रिया वीसी राजबीर सिंह ने आश्वासन दिया कि नियमों के तहत ही भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। भर्ती के दौरान सरकार की जो गाइडलाइन है, उसके अनुसार ही भर्ती होगी। आरक्षण का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। वीसी के आश्वासन पर छात्रों ने कहा कि नियमों के तहत भर्ती प्रक्रिया का स्वागत करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो इंटरव्यू होने नहीं दिए जाएंगे।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 6:20 pm

मरवाही वन मंडल में हाथी ने फिर मचाया उत्पात:फसल-मकानों को नुकसान, वन विभाग सतर्क

मरवाही वन मंडल में एक एकदंती नर हाथी मध्य प्रदेश की सीमा से वापस लौट आया है। पिछले 14 दिनों से मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के जैतहरी वन क्षेत्र में विचरण करने के बाद हाथी ने मरवाही वन मंडल के सिवनी बीट और आसपास के गांवों में उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। हाथी ने धान, केला सहित अन्य फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। इसके अलावा, कुछ ग्रामीणों के मकानों में भी तोड़फोड़ की गई है, हालांकि किसी जनहानि की सूचना नहीं है। हाथी का विचरण मुख्य रूप से मरवाही वन मंडल के सिवनी परिसर के कक्ष क्रमांक 2039 में देखा गया है। नुकसान के आकलन में जुटा विभाग वन विभाग के कर्मचारी, विशेष रूप से शाहिद खान, हाथी की लगातार निगरानी कर रहे हैं। वन विभाग ने ग्रामीणों को जंगल की ओर जाने से रोकते हुए सुरक्षित दूरी बनाए रखने की सलाह दी है। विभाग ने फसलों के नुकसान का आकलन कर प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। अप्रिय घटना से बचने जागरूक किया जा रहा इस दौरान, वन विभाग ने हाथी के आस-पास के इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी है और ग्रामीणों को किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है। वन विभाग स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय कर स्थिति को नियंत्रित करने में लगा हुआ है। ग्रामीणों ने हाथी से हुए नुकसान की भरपाई के लिए वन विभाग से शीघ्र कदम उठाने की मांग की है।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 6:19 pm

डीग में 2 साइबर ठग गिरफ्तार:ऑनलाइन डीजे साउंड के नाम पर करते थे ठगी, ऑपरेशन एंटीवायरस तहत कार्रवाई

डीग जिले के नगर क्षेत्र में ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान दूंदावल निवासी जावेद पुत्र गफूर और नगला श्याम निवासी आदिल पुत्र याकूब के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से 3 मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। ये दोनों आरोपी ऑनलाइन सस्ते दामों पर डीजे साउंड उपलब्ध कराने का झांसा देकर लोगों से ठगी करते थे। वे चोरी के मोबाइल फोन में फर्जी सिम का इस्तेमाल कर सोशल साइट्स पर ग्राहकों को फंसाते थे। पुलिस के अनुसार, ठग लोगों को सस्ते डीजे साउंड का लालच देते थे और फिर 'फाइल चार्ज' के नाम पर पैसे वसूलते थे। पुलिस ने इनकी लोकेशन ट्रेस कर इन्हें क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से साइबर ठगी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 6:18 pm

उकलाना में आगजनी का विधायक ने लिया जायजा:सरकार पर लगाया लापरवाही का आरोप, मुआवजा ​​​​​​​देने की मांग की

उकलाना मंडी में हाल ही में घटी 2 भीषण आगजनी की घटनाओं ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। विधायक नरेश सेलवाल ने दोनों घटनास्थलों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और प्रभावित परिवारों व कारोबारियों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं में हुआ करोड़ों रुपए का नुकसान पूरी तरह सरकार की लापरवाही का परिणाम है। विधायक नरेश सेलवाल ने बताया कि स्पार्किंग की वजह से लगी आग ने उकलाना मंडी में स्थित जगदम्बा किरयाणा स्टोर को पूरी तरह तबाह कर दिया। दुकान के मालिक कमल सिंगला (विक्की) का तीन मंजिला मकान और पूरी दुकान आग की लपटों में जलकर राख हो गई। लाखों नहीं, बल्कि करोड़ों रुपए का सामान कुछ ही मिनटों में नष्ट हो गया, जिससे पूरा परिवार सदमे में है। 1 घंटे देर से पहुंची फायर ब्रिगेड, पानी प्रेशर की कमी स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना समय पर दी थी, लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी लगभग एक घंटा देर से पहुंची। इतना ही नहीं, गाड़ी में पर्याप्त पानी और प्रेशर तक नहीं था। बाद में मजबूरी में बरवाला से फायर ब्रिगेड बुलानी पड़ी। विधायक सेलवाल ने इसे गंभीर लापरवाही बताते हुए एसडीएम से तत्काल कार्रवाई की मांग की। कपास फैक्ट्री में भी करोड़ों का नुकसान उकलाना मंडी की तेलूराम मांगेराम कपास फैक्ट्री में लगी आग ने 12 मशीनों व बड़ी मात्रा में कपास को राख में बदल दिया। फैक्ट्री संचालक रमेश गर्ग के अनुसार, यहां भी नुकसान करोड़ों रुपये में है। चिंताजनक बात यह रही कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी यहां भी समय पर नहीं पहुंची।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 6:18 pm

बिलासपुर में जर्जर अटल-आवास में जाने से महिलाओं का इनकार:अरपा बैराज प्रभावितों ने निगम घेरा; पूछा- जान गई तो कौन जिम्मेदार?

बिलासपुर में अरपा बैराज के डुबान क्षेत्र से प्रभावित कुदुदंड की महिलाओं ने नगर निगम का घेराव किया। 17 नवंबर को उन्होंने कोनी स्थित जर्जर अटल आवास में शिफ्ट होने से इनकार कर दिया। महिलाओं ने सवाल उठाया कि यदि खस्ताहाल मकान में कोई जनहानि होती है, तो इसकी जिम्मेदारी महापौर या आयुक्त में से कौन लेगा? यह मामला तीन महीने पहले शिवघाट बैराज में अचानक पानी भरने के ट्रायल से जुड़ा है। इस दौरान अरपा के तटवर्ती कुदुदंड क्षेत्र की गली नंबर 1, 2, 3 और 4 के बीसियों घरों में पानी भर गया था। पिछले 25-30 सालों से रह रहे इन परिवारों का गृहस्थी का सामान, अनाज, फर्नीचर और कपड़े खराब हो गए थे। प्रभावितों ने जल संसाधन विभाग द्वारा बिना मुनादी कराए बैराज में पानी भरने पर आपत्ति जताते हुए कलेक्टर से शिकायत की थी। इसके बाद प्रभावितों के पुनर्वास का मुद्दा उठाया गया। दो दिन पहले मिला नोटिस निगम कार्यालय का घेराव करने पहुंची महिलाओं ने बताया कि उन्हें दो दिन पहले घर खाली करने और कोनी स्थित अटल आवास में शिफ्ट होने का नोटिस दिया गया है। उनका कहना है कि यह आवास 5 किलोमीटर दूर है और जर्जर हालत में है। महिलाओं ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि वे आस-पड़ोस के घरों में झाड़ू-पोंछा जैसे काम करके गुजारा करती हैं। इतनी दूर और जर्जर आवास में शिफ्ट होने से उनकी आजीविका प्रभावित होगी। महापौर ने दिया आश्वासन प्रभावित महिलाओं ने महापौर पूजा विधानी से मुलाकात का जिक्र करते हुए शिकायत की। उनके अनुसार, महापौर ने उन्हें आश्वासन दिया था कि उनकी सुविधा के अनुसार नजदीक के मकान में शिफ्ट किया जाएगा। हालांकि, अब उन्हें बहुत दूर भेजा जा रहा है। महिलाओं ने यह भी बताया कि चार महीने बाद बच्चों की परीक्षाएं हैं और इस तरह अचानक स्थानांतरण से उनकी पढ़ाई प्रभावित होगी। प्रभावित महिलाओं ने स्पष्ट किया कि वे किसी भी कीमत पर कुदुदंड का अपना मकान खाली नहीं करेंगी। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि या तो उन्हें उस्लापुर या अशोक नगर में रहने लायक पक्का मकान उपलब्ध कराया जाए, अन्यथा वे आंदोलन के लिए तैयार हैं। 42 लोगों को मकान आबंटित करने का दावा बिलासपुर स्मार्ट सिटी के मैनेजर एसपी साहू ने बताया कि कुदुदंड बैराज के डुबान क्षेत्र में रहने वाले 42 परिवारों को कोनी स्थित आवास आबंटित कर दिया गया है। म हिलाओं की इस शिकायत पर कि पंजीयन के लिए उन्हें दो अलग अलग पत्र दिए गए हैं, जिसमें किसी में 3 तो किसी में 5 हजार पंजीयन शुल्क मांगा गया है। उन्होंने कहा कि आईएचएस़डीपी आवास के लिए 3 हजार का शुल्क निर्धारित है। 5 हजार का शुल्क प्रधानमंत्री ‌आवास के लिए है, जिसका पंजीयन 3 साल पुराना है।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 6:16 pm

नलवा में आरा मशीन पर छापा, 34 गट्टे सागवान बरामद:डीएसटी ने की छापामारी, आगे की कार्रवाई के लिए वन विभाग को सौंपा मामला

डूंगरपुर जिले की स्पेशल पुलिस टीम (डीएसटी) ने नलवा गांव में एक आरा मशीन पर छापा मारा। टीम ने यहां से सागवान की गीली लकड़ी के 34 गट्टे बरामद किए हैं, जिन्हें चीर-फाड़ के लिए लाया गया था। डीएसटी ने बरामद गीली लकड़ी को सदर थाना पुलिस को सौंप दिया है और इसकी सूचना वन विभाग को दी गई है। वन विभाग इस मामले में नियमानुसार जुर्माना और आगे की कार्रवाई करेगा। सदर थानाधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि 'ऑपरेशन पृथ्वी' के तहत अवैध रूप से पेड़ों की कटाई के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत डीएसटी को सूचना मिली थी कि नलवा गांव में लक्ष्मण पुत्र कानाजी कोटेड के आरा मिल पर अवैध रूप से हरे पेड़ों को काटकर रखा गया है। सूचना के आधार पर डीएसटी और सदर थाना की टीम मौके पर पहुंची। लक्ष्मण कोटेड के आरा मिल पर सागवान की अलग-अलग साइज की गीली लकड़ी के 34 गट्टे पाए गए। पुलिस ने इन लकड़ी के गट्टों को जब्त कर लिया। वन विभाग अब इस बात की पड़ताल करेगा कि हरे सागवान के पेड़ों की कटाई कहां की गई थी और इन लकड़ियों को किस उपयोग के लिए लाया गया था। जांच पूरी होने के बाद विभाग आगे की कानूनी कार्रवाई करेगा।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 6:15 pm

कांग्रेस जिलाध्यक्ष के लिए पर्यवेक्षकों ने लिया फीडबैक:कार्यकर्ताओं ने झालरापाटन और डग विधानसभा के लिए दी राय

झालावाड़ में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षकों ने नए जिलाध्यक्ष के चयन के लिए कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के झालावाड़ प्रभारी रावदान सिंह, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राखी गौतम और नेमी गुर्जर सोमवार से दो दिवसीय दौरे पर हैं। दौरे के पहले दिन, 17 नवंबर को, जिला कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में झालरापाटन और डग विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से नए जिलाध्यक्ष के नाम पर फीडबैक लिया गया। यह बैठक संगठन सृजन अभियान के तहत आयोजित की गई थी। बैठक में पर्यवेक्षकों ने कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने और उनमें जोश भरने का आह्वान किया। रावदान सिंह ने कहा कि अभियान का उद्देश्य कांग्रेस संगठन को सशक्त बनाना और इसके लिए कार्यकर्ताओं की राय जानना है। पर्यवेक्षकों ने झालरापाटन विधानसभा के कार्यकर्ताओं से अलग-अलग मुलाकात की। कई कार्यकर्ताओं ने संगठित होकर कांग्रेस को मजबूत करने के लिए जिलाध्यक्ष पद हेतु योग्य व्यक्ति के नाम सुझाए। कार्यकर्ताओं ने अपनी राय मौखिक और लिखित दोनों रूपों में दी। इस अवसर पर विधायक सुरेश गुर्जर, पूर्व विधायक मीनाक्षी चन्द्रावत, पूर्व जिलाध्यक्ष रघुराज सिंह हाड़ा, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष गिर्राज मीणा, सेवादल जिलाध्यक्ष नन्द सिंह, महिला जिलाध्यक्ष वर्षा शर्मा सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष पद के लिए लगभग 16 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 6:15 pm

भिंड में तीन शिक्षक निलंबित:कलेक्टर ने निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर लिया एक्शन, गोहद एसडीएम ने किया निरीक्षण

भिंड कलेक्टर करोड़ी लाल मीणा ने जिला निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले तीन शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं, गोहद एसडीएम ने ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर मतदाता सत्यापन कार्य की वास्तविक स्थिति का निरीक्षण किया। बता दें कि भिंड जिले में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR-2026) अभियान चल रहा है, जिसके लिए जिलेभर के सरकारी कर्मचारी युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं। प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने और काम से इंकार पर कार्रवाई पहला मामला शासकीय बालक प्राथमिक विद्यालय कोंहार के सहायक शिक्षक बालकृष्ण शर्मा का है। उन्हें परिवार लिंकिंग और मैपिंग कार्य के लिए बीएलओ नियुक्त किया गया था और प्रशिक्षण भी दिया गया था, लेकिन उन्होंने न तो प्रशिक्षण में हिस्सा लिया और न ही मैपिंग का काम किया। नोटिस का जवाब न देने पर उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई।दूसरी कार्रवाई शासकीय प्राथमिक विद्यालय थनुपुरा के शिक्षक किशन शाक्य पर हुई। प्रशिक्षण लेने के बाद भी उन्होंने अपने सुपरवाइजर को स्पष्ट कर दिया कि वे बीएलओ का काम नहीं करेंगे। गणना पत्रक लेने से इंकार को निर्वाचन कार्य में गंभीर लापरवाही माना गया।तीसरे मामले में एकीकृत शासकीय उ.मा. विद्यालय एण्डोरी के शिक्षक प्रदीप सिंह भदौरिया पर कार्रवाई की गई। निर्वाचन शाखा द्वारा कई बार मौखिक निर्देश और कारण बताओ नोटिस देने के बाद भी उन्होंने SIR-2026 सर्वे में रुचि नहीं दिखाई, जिससे पुनरीक्षण कार्य प्रभावित हुआ। नियम 9 के तहत निलंबन, एसडीएम ने किया निरीक्षण तीनों शिक्षकों को मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय संबंधित अनुविभागीय अधिकारी के कार्यालय में रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा। इधर, मतदाता सत्यापन अभियान की प्रगति जानने के लिए एसडीएम गोहद राजन बी. नाडिया ग्राम चितौरा पहुंचे। उन्होंने बीएलओ द्वारा किए जा रहे सत्यापन, मैपिंग और गणना प्रपत्र वितरण का निरीक्षण किया तथा समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 6:14 pm

बालाघाट में रसोइयों का प्रदर्शन, 'समान कार्य–समान वेतन' की मांग:कहा- कोर्ट के आदेश का नहीं हुआ पालन, मानदेय 10 हजार करें

बालाघाट में भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले सोमवार को स्वसहायता समूह की रसोइयों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा, जिसमें समान कार्य-समान वेतन सहित कई प्रमुख मांगें रखी गईं। इस प्रदर्शन में भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष राजकुमार मोहारे, कर्मचारी संघ के संरक्षक के.जी. बिसेन और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। प्रदर्शन से पहले काली पुतली चौक स्थित चौपाटी पर एक बैठक आयोजित की गई, जिसके बाद रैली निकाली गई। ज्ञापन में भारतीय मजदूर संघ ने सभी विभागों के कर्मचारियों के लिए 'समान कार्य-समान वेतन' लागू करने की मांग की। इसके अतिरिक्त, मिड-डे मील से जुड़ी रसोइयों का मानदेय बढ़ाकर 10 हजार रुपये करने की भी मांग की गई। संघ ने मिड-डे मील योजना में ठेकेदारी प्रथा को समाप्त कर स्कूलों में ही योजना के संसाधन उपलब्ध कराने की बात कही। अखिल भारतीय स्व-सहायता समूह संगठन से जुड़ी महिलाओं ने मिड-डे मील में भोजन पकाते समय होने वाली दुर्घटनाओं में निशुल्क इलाज, मुआवजे, ईपीएफ पेंशन सुविधा और पूरे वर्ष का मानदेय देने की भी मांग की। भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष राजकुमार मोहारे ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के 'समान कार्य-समान वेतन' के आदेश के बावजूद, इसका पालन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने सरकार और प्रशासन से इस आदेश का पालन करने का आग्रह किया।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 6:13 pm

हरियाणा में लघु–चित्रकारी कार्यशाला में दिखी राजस्थान की कला:प्रदेश के कलाकारों ने बिखेरी रचनात्मक चमक, पारंपरिक कला शैलियों ने खींचा दर्शकों का ध्यान

हरियाणा सरकार की ओर से पंचकूला में आयोजित विशेष लघु–चित्रकारी कार्यशाला में राजस्थान के आठ कलाकारों ने अनोखी कला शैली और कौशल से प्रभावित किया। सात दिन तक चली कार्यशाला में भारतीय पारंपरिक लघु चित्रकला को नई पीढ़ी तक पहुंचाना और राज्यों के बीच सांस्कृतिक आदान–प्रदान को मजबूत किया गया। कार्यशाला में राजस्थान से शामिल कलाकारों में नीलू कनवारिया, सावित्री शर्मा, संजीव शर्मा, देवेंद्र कुमार भारद्वाज, रामस्वरूप शर्मा, भावना सक्सेना, जयशंकर शर्मा और संजय सोनी शामिल रहे। इन सभी ने लघु चित्रकला की विभिन्न पारंपरिक शैलियों पर काम प्रस्तुत किया। इनमें फड़ चित्रकला, कांगड़ा शैली, मेवाड़ शैली, मुगल चित्रण, पट चित्र परंपरा, नाथद्वारा शैली शामिल थी। कलाकारों ने प्राकृतिक रंगों के प्रयोग, सूक्ष्म रेखांकन की बारीकियों और पारंपरिक कला–दृष्टि की खूबसूरती को बेहद प्रभावी तरीके से दर्शाया। कार्यक्रम में आए कला प्रेमियों ने राजस्थान के कलाकारों की गंभीरता, समर्पण और कला में पारंगतता की प्रशंसा की। दर्शकों ने बताया कि राजस्थान का कला–संस्कृति से जुड़ा गहरा रिश्ता इस कार्यशाला में साफ झलकता दिखाई दिया। कार्यक्रम अधिकारी रेनू हुड्डा ने बताया कि यह कार्यशाला कला प्रेमियों के लिए प्रेरणादायक रही। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियां पंचकूला में रचनात्मक वातावरण को नई दिशा देती हैं। कलाकारों के बीच विचारों का आदान–प्रदान बढ़ाती हैं।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 6:13 pm

ओलंपियाड तैयारी के बीच बिगड़ी जनशिक्षक की तबीयत:बालागांव से हरदा अस्पताल लाते समय मौत हुई

हरदा जिले के ग्राम बालागांव के सरकारी हाई स्कूल में सोमवार शाम एक जनशिक्षक की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें बालागांव से हरदा लाया जा रहा था, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनका निधन हो गया। प्रभारी प्राचार्य कमलेश पारे ने बताया कि मंगलवार को बच्चों की ओलंपियाड परीक्षा होनी थी। जनशिक्षक रामचंद्र ओसले अन्य शिक्षकों के साथ परीक्षा की तैयारी में जुटे थे। तैयारी के दौरान ही ओसले की तबीयत बिगड़ने लगी। उन्होंने साथी शिक्षकों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद उन्हें तत्काल एक निजी वाहन से हरदा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जनशिक्षक ओसले के परिवार में दो बेटियां और एक बेटा है। उनके आकस्मिक निधन से शिक्षा जगत में शोक की लहर छा गई है।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 6:13 pm

निशा हत्याकांड मामले में दोषी को आजीवन कारावास:धनबाद कोर्ट ने नीरज आनंद को सुनाई सजा, पिछले साल चाकू मारकर की थी हत्या

धनबाद कोर्ट ने निशा कुमारी हत्याकांड मामले में अपना फैसला सुना दिया है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम विजय कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने हत्या के दोषी नीरज आनंद को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही उस पर दस हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। यह मामला 21 जनवरी 2024 का है, जब बैंक मोड़ स्थित श्रीराम प्लाजा में एक म्यूचुअल फंड के दफ्तर में वहां के ब्रांच मैनेजर नीरज आनंद ने निशा कुमारी की चाकू गोदकर हत्या कर दी थी। निशा म्यूचुअल फंड के इस ब्रांच में शादी से पहले काम करती थी। पुलिस ने घटना के तीन दिन बाद आरोपी नीरज आनंद को सरायढेला क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। सीसीटीवी फुटेज को महत्वपूर्ण साक्ष्य माना गया अतिरिक्त लोक अभियोजक समित प्रकाश ने बताया कि लगभग डेढ़ साल बाद कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाया है। इस पूरे घटनाक्रम में सीसीटीवी फुटेज को महत्वपूर्ण साक्ष्य माना गया। मृतका निशा कुमारी धनबाद के मनईटांड की रहने वाली थीं। उसकी शादी 2023 में राहुल से हुई थी। न्यायालय के इस फैसले से पीड़ित परिवार ने संतुष्टि व्यक्त की है। मृतका के पति के अधिवक्ता विकास भुवानिया ने भी कोर्ट के निर्णय पर संतोष जताया।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 6:13 pm

सीधी में कोडार बांध की नहर 6 साल से टूटी:कई किसानों को सिंचाई के लिए नहीं मिल रहा पानी, अपर कलेक्टर से की शिकायत

सीधी जिले के कुसमी ब्लॉक में कोडार बांध की मुख्य नहर पिछले 6 सालों से तीन अलग-अलग स्थानों पर टूटी है। सिंचाई विभाग ने इसकी मरम्मत के लिए अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया, जिससे क्षेत्र में किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है। नहर टूटने के कारण बांध का पानी व्यर्थ ही नालों में बह जाता है। इससे कुछ किसानों की जमीन में अतिरिक्त पानी भरने से फसलें सड़ जाती हैं, जबकि कई किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पाता, जिससे बुवाई प्रभावित होती है। इस गंभीर स्थिति के कारण सैकड़ों किसान आगामी गेहूं की बुवाई को लेकर चिंतित हैं। किसानों का कहना है कि उन्होंने इस समस्या के समाधान के लिए कई बार प्रशासन और सिंचाई विभाग को आवेदन दिए हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। किसानों ने अपर कलेक्टर से की शिकायत कोडार के किसान रामराज सिंह ने बताया कि नहर 6 साल से टूटी पड़ी है। किसी तरह धान की बुवाई तो हो जाती है, लेकिन गेहूं की बुवाई बिल्कुल संभव नहीं हो पाती। जिसकी शिकायत आज सोमवार के दिन शाम 4 बजे अपर कलेक्टर से की गई है। एक अन्य किसान प्रदीप पनिका ने कहा कि कई बार शिकायत के बावजूद नहर की मरम्मत नहीं हुई है और वे 6 साल से इसी परेशानी में खेती कर रहे हैं। किसान बोले- पानी भरने से धान की फसल खराब होती है किसान दिनेश पनाड़ियां के अनुसार, धान के मौसम में खेत पानी से भर जाते हैं, जिससे धान की फसल खराब हो जाती है, वहीं गेहूं की बोवनी पानी की कमी के कारण शुरू ही नहीं हो पाती। अपर कलेक्टर बी.पी. पांडे ने बताया कि ग्रामीणों से नहर की समस्या के बारे में सूचना मिली है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही एक कार्ययोजना बनाकर स्थिति सुधारने का प्रयास किया जाएगा, ताकि किसानों को और अधिक समस्याओं का सामना न करना पड़े।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 6:12 pm

अशोकनगर में युवक की मौत, परिजनों का प्रदर्शन:परिजन पोस्टमार्टम का विरोध करते रहे, पुलिस ने बमुश्किल कराया पीएम

अशोकनगर के अंबेडकर मोहल्ला निवासी 40 वर्षीय अशोक अहिरवार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। डॉक्टरों द्वारा मौत की पुष्टि के बाद परिजन शव को ले जाने लगे। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोका। बड़ी संख्या में लोग जिला अस्पताल के बाहर जमा हो गए और पोस्टमार्टम न करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। विरोध प्रदर्शन के दौरान कुछ लोग अस्पताल के बाहर सड़क तक भी पहुंच गए, जिन्हें पुलिस ने तत्काल हटा दिया। इसके बाद पुलिस को पोस्टमार्टम कराने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। देर शाम तक मृतक के शव का बमुश्किल पोस्टमार्टम किया जा सका।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 6:11 pm

ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत:सिरोही में हुआ हादसा, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने मृत घोषित किया

सिरोही सदर थाना क्षेत्र में सिंदरथ खेतलाजी मंदिर के पास एक ट्रेलर की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल युवक को एम्बुलेंस 108 की मदद से सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान मंडार निवासी प्रवीण कुमार माली (26) पुत्र बजा राम माली के रूप में हुई है। यह हादसा सिंदरथ खेतलाजी मंदिर के पास तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही एम्बुलेंस 108 के पायलट लोकेश मीना और राजेश परमार तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने गंभीर घायल प्रवीण कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने युवक की नाजुक हालत देखते हुए तुरंत इलाज शुरू किया, लेकिन कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। एम्बुलेंस 108 के पायलट ने घटना की सूचना सिरोही सदर पुलिस को दी। सूचना पर सिरोही सदर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया। पुलिस ने मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान की और परिजनों को सूचित कर सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर बुलवाया।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 6:10 pm

उदयपुर की सुखाड़िया यूनिवर्सिटी में एकेडमिक कांउसिल की मीटिंग:मार्कशीट के साथ माइग्रेशन और प्रोविजनल डिग्री सर्टिफिकेट मिलेगा, बैकलॉग स्टूडेन्ट्स को एग्जाम को स्पेशल मौका

उदयपुर की मोहनलाल सुखाड़िया यूनि​वर्सिटी की एकेडमिक कांउसिल की मीटिंग में सोमवार को कई बड़े फैसले हुए। यूनिवर्सिटी में अब स्टूडेन्ट्स को मार्कशीट के साथ ही माइग्रेशन और प्रोविजनल डिग्री सर्टिफिकेट देने और बैकलॉग स्टूडेन्ट्स को एग्जाम का स्पेशल मौका मिलेगा। इन फैसलों से हजारों विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। कार्यवाहक कुलगुरू प्रो. बी.पी. सारस्वत की अध्यक्षता में मीटिंग हुई। विश्वविद्यालय प्रवक्ता डॉ. कुंजन आचार्य ने बताया कि मीटिंंग में परीक्षा नियंत्रक डॉ. मुकेश कुमार बारबर द्वारा पेश कई प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया। इनमें एक साथ तीन जरूरी दस्तावेज अंकतालिका, माइग्रेशन और प्रोविजनल डिग्री सर्टिफिकेट उपलब्ध करवाने, डुप्लीकेट मार्कशीट व डिग्री अब नए और सुरक्षित प्रारूप में देने, पुराने बैकलॉग विद्यार्थियों को मिलेगा विशेष अवसर देने और दूसरे विश्वविद्यालय से आने वाले विद्यार्थियों को सीधे दूसरे वर्ष/सेमेस्टर में प्रवेश देने का निर्णय किया गया। तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को अब एक साथ मिलेंगे तीन जरूरी दस्तावेजबैठक में सबसे बड़ा और क्रांतिकारी निर्णय यह लिया गया कि अब तृतीय वर्ष (अंतिम वर्ष) की परीक्षा पास करने वाले सभी विद्यार्थियों को उनकी मूल अंकतालिका के साथ ही माइग्रेशन सर्टिफिकेट और प्रोविजनल डिग्री सर्टिफिकेट भी एक साथ प्रदान किया जाएगा। इस सुविधा से विद्यार्थियों को बार-बार विश्वविद्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन का दावा है कि यह सुविधा देने वाला मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय राजस्थान ही नहीं, बल्कि पूरे देश का पहला विश्वविद्यालय हो सकता है। डुप्लीकेट मार्कशीट व डिग्री अब नए और सुरक्षित प्रारूप में तुरंत उपलब्धयूनिवर्सिटी में पहले डुप्लीकेट मार्कशीट या डिग्री उसी वर्ष के पुराने प्रारूप में जारी की जाती थी, जिसमें विद्यार्थी ने परीक्षा पास की थी। इसमें काफी समय लगता था और पुराने प्रिंटेड स्टॉक के खराब होने, कटने-फटने का खतरा भी रहता था। अब यह निर्णय लिया गया है कि डुप्लीकेट मार्कशीट और डिग्री वर्तमान नवीनतम प्रारूप में ही जारी की जाएगी। इससे समय की बचत होगी, गुणवत्ता बेहतर रहेगी और आधुनिक सुरक्षा फीचर्स (होलोग्राम, QR कोड आदि) के साथ दस्तावेज पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे। पुराने बैकलॉग विद्यार्थियों को मिलेगा विशेष अवसरराष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 विश्वविद्यालय में पूरी तरह लागू हो चुकी है, लेकिन पुरानी वार्षिक पद्धति के कई विद्यार्थी एक-दो पेपर बैक रह जाने के कारण अपनी डिग्री पूरी नहीं कर पा रहे थे। अकादमिक परिषद ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए 2015 बैच एवं उसके बाद के सभी ऐसे विद्यार्थियों को एक विशेष अवसर देने का निर्णय लिया है। इस प्रक्रिया को पूरी करने के लिए विज्ञापन जारी करने का निर्णय किया गया। इस अवसर का फायदा उठाकर बैक पेपर वाले विद्यार्थी अपनी स्नातक या स्नातकोत्तर उपाधि पूरी कर सकेंगे। यूनिवर्सिटी ट्रांसफर होने पर सीधे दूसरे वर्ष में प्रवेशबैठक में एक और महत्वपूर्ण निर्णय यह लिया गया कि यदि कोई विद्यार्थी राज्य या देश के किसी अन्य विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर पर पहला सेमेस्टर या पहला वर्ष पास करके आता है, तो उसे मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में सीधे दूसरे सेमेस्टर या दूसरे वर्ष में प्रवेश दिया जाएगा। इससे माइग्रेशन करने वाले विद्यार्थियों को काफी राहत मिलेगी। डीन पीजी स्टडीज़ प्रो केबी जोशी ने नए नियमों से पीएचडी प्रवेश परीक्षा(आरईटी) की जानकारी दी। कुलपति प्रो. बी.पी. सारस्वत ने बैठक के बाद कहा कि विवि में बिरसा मुंडा शोध पीठ और पंडित दीनदयाल उपाध्याय शोध पीठ की स्थापना जल्द ही होगी और उससे संबंधित रचनात्मक कार्य होंगे।उन्होंने कहा कि “विश्वविद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों को अधिकतम सुविधा प्रदान करना है। ये सभी निर्णय इसी दिशा में उठाए गए कदम हैं।” विश्वविद्यालय के विद्यार्थी इन फैसलों से काफी उत्साहित हैं और इसे ‘छात्र-हितैषी क्रांति’ की संज्ञा दे रहे हैं। ये नए नियम जल्द ही लागू कर दिए जाएंगे। बैठक में बैठक का संचालन रजिस्ट्रार डॉ बीसी गर्ग, साइंस कॉलेज डीन प्रो सी पी जैन, लॉ कॉलेज डीन प्रो आनंद पालीवाल, कॉमर्स कॉलेज डीन प्रो शूरवीर सिंह भानावत, आर्ट्स कॉलेज डीन प्रो मदनसिंह राठौड़, कंप्यूटर सेंटर के डायरेक्टर प्रोफ़ेसर एमके जैन, डीएसडब्लू प्रो मीरा माथुर, राज्य सरकार के प्रतिनिधि प्रो अशोक सोनी, प्रो सतीश आचार्य एवं प्रो गौतम कूकड़ा सहित सभी डीन डायरेक्टर्स और विभागाध्यक्ष मौजूद थे।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 6:10 pm

महिला को पीटने वाले पिता-पुत्रों को 3 साल की जेल:झांसी में 15 साल पुराने केस में फैसला आया, तीनों पर 13500 रुपए जुर्माना

झांसी में 15 साल पहले महिला से मारपीट करने वाले पिता और उसके दो बेटों को कोर्ट ने तीन-तीन साल के कारावास की सजा सुनाई है। तीनों ने 13500 रुपए का जुर्माना लगाया गया। नहीं देने पर दो-दो माह की जेल अतिरिक्त काटनी होगी। यह फैसला सोमवार को एससीएसटी (अत्याचार निवारण) एक्ट कोर्ट के विशेष न्यायाधीश आदित्य चतुर्वेदी ने सुनाया है। खेत में बछिया घुसने पर पीटा था विशेष लोक अभियोजक केशवेंद्र प्रताप सिंह एवं कपिल करोलिया ने बताया कि बघौरा निवासी प्रेमा अहिरवार ने बबीना थाना में तहरीर दी थी। जिसमें बताया था कि 12 नवंबर 2010 को मैं अपनी मां राजकुमारी के साथ खेत पर गया था। शाम को हम दोनों घर लौट रहे थे। मेरी मां गाय की बछिया लेकर पैदल चल रही थी। तभी बछिया गांव के वीर सिंह पुत्र वृंदावन लोधी के खेत में घुस गई। जातिसूचक गालियां देते हुए वीरसिंह, उसके दो बेटों बब्लू और रामेश्वर ने मां के साथ मारपीट कर दी थी। इस दौरान वीरसिंह ने कुल्हाड़ी मार दी थी। बेटे के गिड़गिड़ाने पर मारना बंद किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया था। बाद में कोर्ट में आरोप पत्र प्रेषित किया। आज कोर्ट ने तीनों को 3-3 के कारावास और 13500 रुपए के जुर्माना से दंडित किया है। इसमें से 6 हजार रुपए पीड़ित महिला को दिए जाएंगे।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 6:10 pm

बनास पुलिया के पास हादसे में बाइक सवार की मौत:डिवाइडर से टकराने से हुई घटना, परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू की

सरूपगंज थाना क्षेत्र में बनास पुलिया के पास हुए एक सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर सरूपगंज थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। थाना अधिकारी कमल सिंह राठौड़ ने बताया कि मृतक की पहचान पांवटा फली निवासी श्रवण पुत्र पोसाराम के रूप में हुई है। श्रवण की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं और उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। हेड कॉन्स्टेबल हनुमान सिंह सहित पुलिस दल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सरूपगंज अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। इसके बाद, पुलिस ने शव की पहचान कर परिजनों को घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना पर मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर सरूपगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 6:09 pm

पंचकूला में सीएम OSD ने की लंबित शिकायतों की समीक्षा:एक्शन टेकन रिपोर्ट अपलोड करने के निर्देश, बोले-2022-24 की कोई शिकायत न रहे पेंडिंग

हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी राकेश संधू ने सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में पंचकूला की सीएम विंडो पर लंबित शिकायतों की समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों के नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे तय समय सीमा में समस्याओं का समाधान कर एक्शन टेकन रिपोर्ट (ATR) अपलोड करें। सीएम विंडो ऑनलाइन शिकायत निवारण पोर्टल का उद्देश्य लोगों की विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों का समयबद्ध समाधान करना है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सीएम विंडो पर वर्ष 2022, 2023 और 2024 की कोई भी शिकायत लंबित नहीं रहनी चाहिए। शिकायतों के निपटान की दर बढ़ाने के लिए ATR की गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभागों के बीच बनाएं समन्वयउन्होंने अधिकारियों से यह भी आग्रह किया कि मल्टी-मार्क शिकायतों (जिनमें एक से अधिक विभाग शामिल हों) का भी संज्ञान लें और विभागों के बीच समन्वय से उनका समाधान करें। आवश्यकता पड़ने पर अधिकारी मुख्यालय पर सीएम विंडो के अधिकृत अधिकारी से सहायता ले सकते हैं। एमिनेंट सिटीजन अपने क्षेत्र की शिकायतों के समाधान के लिए अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करें। एमिनेंट सिटीजन चेक करें स्टेटस उन्होंने सीएम विंडो के एमिनेंट सिटीजन की भूमिका पर भी जोर दिया और कहा कि वे अपने क्षेत्र की शिकायतों के समाधान के लिए अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करें। प्रत्येक एमिनेंट सिटीजन को लॉगिन और आईडी प्रदान की गई है, जिसके माध्यम से वे शिकायतों की स्थिति देख सकते हैं। इसके अलावा, वे समाधान शिविरों में उपस्थित रहकर भी योगदान दें। साथ ही, ऐसे व्यक्तियों की पहचान की जाए जो अनावश्यक शिकायत करने के आदि हैं।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 6:09 pm

शिवपुरी में BMS ने 46 सूत्रीय मांगें CM तक पहुंचाईं:आउटसोर्स सुरक्षा नीति, नियमितीकरण जैसे मुद्दों पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

शिवपुरी में भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) मध्यप्रदेश ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम एक 46 सूत्रीय मांगपत्र कलेक्टर को सौंपा। इस ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश के लाखों श्रमिक और कर्मचारियों की लंबित मांगों के समाधान की अपील की गई है। संगठन ने बताया कि प्रदेश में विभिन्न वर्गों जैसे दैनिक वेतनभोगी, संविदा कर्मी, आउटसोर्स स्टाफ, अतिथि शिक्षक-विद्वान, बिजली कंपनी कर्मचारी, आंगनवाड़ी-आशा कार्यकर्ता, हम्माल-तुलावटी, पटवारी और पंचायत सचिवों की समस्याएं लंबे समय से अनसुलझी हैं। इन सभी के निराकरण के लिए यह विस्तृत ज्ञापन प्रस्तुत किया गया है। ज्ञापन में प्रमुख मांगों में आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए हरियाणा मॉडल की तर्ज पर सुरक्षा नीति लागू करना, 10 वर्ष पूरे कर चुके दैनिक वेतनभोगियों को नियमित करना और संविदा नीति 2023 की विवादित धाराओं को हटाना शामिल है। इसके अतिरिक्त, अतिथि विद्वानों को 65 वर्ष तक सेवा सुरक्षा प्रदान करने और बिजली कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग भी की गई है। अन्य महत्वपूर्ण मांगों में नवनियुक्त कर्मचारियों की 70-80-90% स्टाइपेंड व्यवस्था समाप्त कर नियुक्ति से पूर्ण वेतन बहाल करना, स्वास्थ्य बीमा का प्रावधान, पदोन्नति प्रक्रिया फिर से शुरू करना, आशा, आंगनवाड़ी, रसोईया और हम्मालों का मानदेय बढ़ाना शामिल है। पंचायत सचिवों को ग्रामीण विकास विभाग में संविलियन करने और वेतन आयोग-पदोन्नति आयोग का पुनर्गठन करने की मांग भी ज्ञापन में रखी गई है। भारतीय मजदूर संघ ने जोर दिया कि इन समस्याओं के समाधान से प्रदेश के प्रशासनिक और श्रम ढांचे को मजबूती मिलेगी। ज्ञापन सौंपते समय भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष फतेह सिंह गुर्जर, जिला मंत्री जितेंद्र श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 6:08 pm

चयन आयोग के बाहर प्रतियोगी छात्रों को प्रदर्शन:प्रयागराज में असिस्टेंट प्रोफेसर व टीजीटी की परीक्षा के लिए आयोग के सचिव से मिले

टीजीटी विज्ञापन वर्ष 2022 की परीक्षा और असिस्टेंट प्रोफेसर विज्ञापन संख्या- 51 संशोधित उत्तर कुंजी जारी करने सहित नए विज्ञापन की मांगों को लेकर प्रतियोगी छात्र आज सोमवार को चयन आयोग के बाहर धरना प्रदर्शन किए। शीतला प्रसाद ओझा के नेतृत्व में सैकड़ों प्रतियोगियों ने उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के खिलाफ नारेबाजी की। धरना प्रदर्शन के दौरान पांच प्रतिनिधिमंडल सदस्यों की सचिव मनोज कुमार सिंह से वार्ता हुई। सचिव ने कहा, 2 दिनों में साफ हो जाएगी तस्वीरवार्ता के क्रम मे छात्रों को सचिव मनोज कुमार सिंह ने यह आश्वासन दिया कि टीजीटी विज्ञापन वर्ष 2022 की परीक्षा 2 दिन में उसकी तस्वीर साफ हो जाएगी। असिस्टेंट प्रोफेसर संशोधित उत्तर कुंजी के बारे में भी उन्होंने बताया कि कार्यवाहक अध्यक्ष से मिलकर इस मामले को निपटारा कराया जाएगा। पोर्टल के विषय में उन्होंने बताया कि नवंबर के लास्ट सप्ताह में तैयार हो जाएगा, और नया विज्ञापन भी बहुत जल्द जारी किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में शीतला प्रसाद ओझा, राहुल पांडेय, प्रभाकर सिंह, राकेश कुमार, दिलीप कुमार आदि उपस्थित रहे। परीक्षा नियंत्रक को हटाने की मांगप्रतियोगी छात्रों ने कहा कि आयोग की कार्यप्रणाली लगातार सवालों के घेरे में बनी हुई है। साथ ही साथ छात्रों ने कहा कि परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र प्रताप सिंह को तत्काल हटा करके, उनके संपत्ति के सीबीआई जांच कराई जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो शिक्षा सेवा चयन आयोग पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा, धरना प्रदर्शन में उपस्थित, ब्रह्मदेव पांडे, अमित दुबे, नीरज मिश्रा, पूजा प्रजापति, श्वेता शुक्ला, दीप्ति मिश्रा, मंजू यादव, आशुतोष मिश्रा एवं अन्य छात्र मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 6:06 pm

सचिन पायलट बोले- मेरे दाएं-बाएं वालों को टिकट कम दे:मतदाता सूची में ज्यादा नाम जुड़वाने वाले को दे ज्यादा मौका

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व डिप्टी सीएम और टोंक विधायक सचिन पायलट ने कहा- जो कार्यकर्ता मतदाता सूची में नाम ज्यादा जुड़वाएगा, उसे पंचायती राज चुनाव, निकाय चुनाव में ज्यादा मौके दिया जाएगा। उन्होंने कांग्रेस जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी आमेर विधायक प्रशांत शर्मा को भी इंगित करते हुए कहा कि आप भी ध्यान रखना जो मेरे दाएं- बाएं घूमते है और मतदाता सूची में नाम जुड़वाने में अच्छा काम नहीं करता है तो उसे निकाय चुनाव, पंचायत राज चुनाव में प्रत्याशी चयन में प्राथमिकता नहीं दे । यह बात पायलट ने आज जिला कांग्रेस कार्यालय में हुए BLA प्रशिक्षण शिविर में भाग लेते के दौरान मीडिया से बातचीत में कही। उन्होंने कहा- BLA प्रशिक्षण में कार्यकर्ता ध्यान दे कि वे शिविर में तकनीकी सहायता लेकर अधिक से अधिक मतदाताओं मतदाता सूची जुड़वाने का काम करें। अधिक नाम जुड़वाने वाले को निकाय और पंचायत राज चुनाव में ज्यादा मौका दिया जाएगा न कि मेरे साथ घूमने वालों को। उन्होंने अंता चुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस की जीत से सरकार की विफलता सामने आ गई है। सरकार ने दो साल में कोई काम करके नहीं दिखाया है। जनता ने बीजेपी को नकार दिया है । बिहार चुनाव में चुनाव आयोग की भूमिका नकारात्मकउन्होंने बिहार चुनाव को लेकर बीजेपी समेत चुनाव आयोग पर भी खड़े किए। पायलट ने कहा कि बिहार चुनाव का रिजल्ट चौंकाने वाले रहे है, लेकिन इसमें चुनाव आयोग की भूमिका नकारात्मक रही है। आयोग ने केंद्र सरकार द्वारा लोगों के बैंक खाते के जमा कराए गए दस दस हजार रुपए को नहीं रोका। जबकि ऐसे ही कांग्रेस के आज वाले प्रदेश में बांटे जाते तो आचार संहिता का उल्लंघन माना जाता। पायलट ने दिल्ली के लालकिले क्षेत्र में हुए बम ब्लास्ट को लेकर कहा कि आतंकवादी शिक्षित हो या अशिक्षित, कोई भी मजहब या धर्म का हो अगर उसके खिलाफ कोई प्रमाण मिलता है तो बिना सोचे समझे सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।। पायलट ने कहा कि आतंकवाद फैलाने वाले डरपोक लोग, भारत मजबूत देश है, आतंकवादियों को मुंह तोड़ जवाब देना हमको आता है, सरकार को हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। जिला कांग्रेस कार्यालय सोमवार को SIR को लेकर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें वक्ताओं ने समझाया गया कि प्रशासन इसका प्रचार प्रसार ठीक से नहीं कर रहा है। ऐसे किसी का नाम नई मतदाता सूची में आने से नहीं छूटे और गलत नाम भी नहीं जुड़े। किसी का नाम गलत जुड़ गया हो bla इसमें आपत्ति दर्ज करा सकता है। उन्होंने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार लोगों के हितों से खिलवाड़ कर रही है। चुनवा आयोग जैसी लोक तांत्रिक संस्था का दुरुपयोग कर रही है। ये भी रहे मौजूद कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरि प्रसाद बैरवा,आमेर विधायक प्रशांत शर्मा, सुमित गर्ग, पूर्व विधायक कमल बैरवा, पूर्व जिला प्रमुख रामबिलास चौधरी, कांग्रेस नेता सऊद सईदी, दिनेश चौरसिया, कैलाशी देवी मीना,देवकरण गुर्जर, हंसराज फागना, हंसराज गाता , रामदेव गुजर, सैय्यद महमूद शाह, सलीम नकवी, सी पी श्रीवास्तव, सतवीर गुजर, रामलाल संडीला, इरशाद बेग, मूलचंद बैरवा, मनिंद्र लोदी, प्रकाश धाकड़, गोपाल चौधरी, पंकज यादव सहित काफी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 6:06 pm

हजारीबाग में साइबर गैंग का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार:19 ATM कार्ड, 11 मोबाइल और 1.5 लाख नगद बरामद

हजारीबाग पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में हुई इस कार्रवाई के दौरान 19 एटीएम कार्ड, 11 स्मार्टफोन और 1.50 लाख रुपए नगद बरामद किए गए हैं। एसपी अंजनी अंजन ने सोमवार को बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग साइबर ठगी की योजना बना रहे हैं। इस सूचना के आधार पर सदर के अपर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित आनंद के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। संदिग्ध रूप से खड़ी दो कारों को रोका टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ग्राम डुमर के सरौनी खुर्द जंगल के पास संदिग्ध रूप से खड़ी दो कारों को रोका। कारों की तलाशी के दौरान राजू वर्मा और शिवा कुमार के पास से 19 एटीएम कार्ड, बैंक खातों से जुड़े दस्तावेज, 11 स्मार्टफोन और 1.50 लाख रुपए नगद मिले। प्राथमिक पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे ग्रामीणों को आसान लाभ का लालच देकर उनसे एटीएम कार्ड और बैंक संबंधी दस्तावेज हासिल करते थे। इसके बाद साइबर गिरोह द्वारा भेजी गई ठगी की रकम को विभिन्न एटीएम से निकालकर कमीशन के आधार पर अपने मास्टर माइंड तक पहुंचाते थे। दोनों लंबे समय से विभिन्न जिलों में सक्रिय थे राजू और शिवा से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई का विस्तार करते हुए मो. जाकिर अंसारी और तस्लीम अंसारी को भी गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, ये दोनों पेशेवर साइबर अपराधी हैं और लंबे समय से विभिन्न जिलों में सक्रिय थे। गिरफ्तार आरोपियों में एक गिरिडीह, एक देवघर और दो हजारीबाग जिले के निवासी बताए जा रहे हैं, जिससे यह संकेत मिलता है कि यह गिरोह अंतर-जिला स्तर पर काम कर रहा था। एसपी ने कहा कि यह कार्रवाई साइबर अपराध के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने में महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि जिले में साइबर ठगी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और ऐसे अपराधों में शामिल लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 6:05 pm

कोटपूतली के भैंसलाना में 966 मरीजों की आंखों की जांच:214 ऑपरेशन के लिए चयनित, चार चरणों में होंगे ऑपरेशन

कोटपूतली के ग्राम पंचायत भैंसलाना स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में रविवार को निशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में कुल 966 मरीजों की आंखों की जांच की गई, जिनमें से 214 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। द्वारिकपुरा के पूर्व सरपंच स्वर्गीय सूरजमल यादव की पुण्य स्मृति में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ स्वर्गीय सूरजमल यादव के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान नेत्र विशेषज्ञ डॉ. विरेन्द्र सिंह यादव बहरोड़ और उनकी मेडिकल टीम ने मरीजों की जांच की। कुल 966 मरीजों की नेत्र जांच की गई, जिनमें से 214 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चुना गया। इन सभी चयनित मरीजों के ऑपरेशन मिश्री देवी आई हॉस्पिटल, बहरोड़ में पूरी तरह नि:शुल्क किए जाएंगे। ऑपरेशन चार चरणों में संपन्न होंगे। पहला चरण 26 नवंबर को, दूसरा 27 नवंबर को, तीसरा 28 नवंबर को और चौथा चरण 29 नवंबर को निर्धारित है। मरीजों के लिए अस्पताल आने-जाने की व्यवस्था भी नि:शुल्क रहेगी। आयोजन समिति की ओर से समाजसेवी कृष्ण सांपला एवं उनकी टीम ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और आभार व्यक्त किया। शिविर में महंत भोला शंकरदास महाराज (दाऊ धाम काला कोटा) ने पहुंचकर आशीर्वाद दिया। कोटपूतली-बहरोड़ के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने मरीजों से संवाद किया और शिविर आयोजकों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक इंद्राज गुर्जर, यादव महासभा के अध्यक्ष भेरू हुल्डा, किशन लाल गुरुजी, सरपंच करन सिंह, युवा नेता महेश यादव सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 6:05 pm

चंदौली में 12 घरों पर चला बुलडोजर:भारतमाला एक्सप्रेसवे के लिए रेवसां गांव में सड़क किनारे ढहाए गए मकान

चंदौली जिले में भारतमाला एक्सप्रेसवे परियोजना के तहत भूमि अधिग्रहण के मामले में सोमवार को रेवसां गांव के पास लगभग एक दर्जन घरों को जमींदोज कर दिया गया। यह कार्रवाई एसडीएम अनुपम मिश्रा और सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा की देखरेख में भारी पुलिस बल और तहसील प्रशासन द्वारा की गई। हालांकि पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के मौजूदगी के चलते लोग विरोध के लिए सामने नहीं आए। आपको बता दें कि पीडीडीयू नगर तहसील क्षेत्र के रेवसा बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले ग्रामीण लंबे समय से पुनर्वास और उचित मुआवजे की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन और क्रमिक भूख हड़ताल कर रहे थे। शनिवार को एसडीएम के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने अपनी भूख हड़ताल समाप्त कर दी थी। अफसरों के आश्वासन के दो दिन बाद सोमवार को एसडीएम अनुपम मिश्रा और सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा के नेतृत्व में भारी पुलिस बल और जेसीबी मशीनों के साथ लगभग एक दर्जन मकानों को गिरा दिया गया। डॉक्टर कैलाश बोले- 1 लाख 90 हजार मुआवजा मिला इस दौरान मकान मालिकों ने अपने सामान खुले में बाहर रख दिए। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें अभी तक प्रशासन द्वारा पुनर्वास नहीं दिया गया है, जिससे उन्हें रहने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। गांव के डॉक्टर कैलाश ने बताया कि उन्हें मकान के मुआवजे के तौर पर मात्र 1 लाख 90 हजार रुपये दिए गए हैं। उन्हें आश्वासन दिया गया था कि उचित मुआवजा दिए बिना मकान नहीं गिराया जाएगा, लेकिन उनका मकान भी उन लोगों के साथ गिरा दिया गया। इस स्थिति को लेकर ग्रामीणों में असंतोष है। इस संबंध में एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि केवल उन्हीं घरों को गिराने और अतिक्रमण हटाने का काम किया गया है, जिनका मुआवजा दिया जा चुका है।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 6:05 pm

12 दिसंबर को होंगे अभिभाषक परिषद के चुनाव:3 सदस्यीय चुनाव संचालन समिति गठित, 25 नवंबर को अधिसूचना जारी होगी

कोटा अभिभाषक परिषद के चुनाव 12 दिसंबर को होंगे। मतगणना 13 दिसंबर को होगी। चुनाव करवाने के लिए तीन सदस्य चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया है। जिसमें एडवोकेट सलीम मोहम्मद खान, अजय नंदवाना, रवि विजय को चुनाव संचालन अधिकारी बनाया है। समिति ने निर्वाचन प्रक्रिया की सूचना जारी कर दी है। चुनाव संचालन अधिकारी एडवोकेट सलीम मोहम्मद खान ने बताया- अभिभाषक परिषद कोटा के संविधान के अनुसार द्विवार्षिक चुनाव के लिए 25 नवंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी। परिषद के सदस्य 25 नवंबर दोपहर 2 बजे तक वार्षिक शुल्क जमा करा सकेंगे। 27 नवंबर को प्रस्तावित मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 28 नवंबर दोपहर 2 बजे तक शपथ पत्र पेश कर सकेंगे। दोपहर 3 बजे मतदाता सूची संशोधन का कार्यक्रम रहेगा। शाम 5 बजे अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। दो वकीलों ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी बता दें अभिभाषक परिषद के चुनाव कराए जाने को लेकर कोटा के दो वकीलों ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। वकीलों ने अभिभाषक परिषद पर सदन को गुमराह करने व तत्थों को छुपाने का आरोप लगाया था। हाईकोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद याचिका खारिज कर दी थी। बैठक में हंगामा हो गया था हाल ही में 4 नवंबर को अभिभाषक परिषद की ओर से बुलाई गई साधारण सभा (जनरल हाउस) की बैठक में हंगामा हो गया था। वकील दो खेमे में बंट गए थे। एक पक्ष ने वर्तमान कार्यकारिणी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया था। मारपीट का मामला थाने तक पहुंच गया था।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 6:04 pm

स्कूलों में तंबाकू मुक्त वातावरण की जागरूकता तेज:विद्यार्थी ले रहे नशा छोड़ने की शपथ, आमजन को भी दी प्रेरणा

करौली जिले में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत स्कूलों और कॉलेजों में तंबाकू के दुष्प्रभावों पर व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस पहल के तहत विद्यार्थियों को तंबाकू से होने वाले नुकसान की जानकारी दी जा रही है और उन्हें तंबाकू सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई जा रही है। अभियान के अंतर्गत जनचेतना रैलियां निकाली जा रही हैं। इसके साथ ही फ्लेक्स बैनर और पंपलेट के माध्यम से भी तंबाकू के खतरों के प्रति संदेश प्रसारित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को बिना मेमोरियल महाविद्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां विद्यार्थियों ने तंबाकू मुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. जयंतीलाल मीना ने बताया कि श्री कृष्ण शिक्षा समिति के माध्यम से करौली शहरी क्षेत्र के विद्यालयों और करौली ब्लॉक के महाविद्यालयों में ये जागरूकता गतिविधियां संचालित की गईं। इन कार्यक्रमों के दौरान तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान और नो-स्मोकिंग जोन के फ्लेक्स बैनर लगाए गए। साथ ही, जागरूकता पंफलेट भी वितरित किए गए। डॉ. मीना ने बताया कि इन आयोजनों में तंबाकू सेवन से जुड़े दुष्प्रभाव, 9 इंडिकेटर्स का पालन और स्व-आकलन प्रपत्र भी जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 'टोबैको फ्री यूथ चैंपियन 3.0' अभियान के तहत चल रही यह पहल तंबाकू का सेवन करने वालों की संख्या कम करने में प्रभावी साबित होगी।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 6:04 pm

गुरुग्राम में युवक का शव मिला:रेलवे ट्रैक पर पड़ा था, पहचान करने में जुटी पुलिस

गुरुग्राम रेलवे पुलिस (जीआरपी) थाना क्षेत्र में युवक का शव मिला है। यह शव गुरुग्राम रेलवे स्टेशन से बिजवासन की ओर जाने वाले ट्रैक पर सराय अलावर्दी अंडरपास के पास किलोमीटर नंबर 29/5-4 पर पाया गया। सूचना मिलने पर प्रधान सिपाही नीलम मौके पर पहुंचीं। स्थानीय लोगों ने शव देखकर जीआरपी को सूचना दी थी। शव रेलवे लाइन के किनारे ऐसी स्थिति में था, जिससे प्रथम दृष्टया यह आशंका जताई जा रही है कि युवक ट्रेन की चपेट में आया होगा। हालांकि, पुलिस अभी किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है। काली शर्ट और जींस पैंट पहनी जीआरपी गुरुग्राम ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और शिनाख्त के लिए गुरुग्राम मोर्चरी भेज दिया है। मृतक की उम्र लगभग 31-32 वर्ष अनुमानित है। उसका रंग सांवला, चेहरा लंबा, शरीर पतला और कद करीब 5 फुट 5 इंच बताया गया है। युवक ने काली शर्ट और जींस की पैंट पहन रखी थी। पहचान करने में जुटी पुलिस पुलिस ने युवक की पहचान सुनिश्चित करने के लिए आसपास के थानों और गुमशुदा शाखा को भी जानकारी भेजी है। जीआरपी अधिकारियों के अनुसार, मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर ही हो पाएगी।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 6:04 pm

बागपत में मानसिक स्वास्थ्य पर बड़ा अभियान:विशेषज्ञों ने लोगों को दिए जरूरी परामर्श

बागपत जिला अस्पताल परिसर में सोमवार को मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण ने एक दिवसीय जागरूकता एवं परामर्श कैंप का आयोजन किया। इस कैंप का उद्देश्य लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना, मानसिक बीमारियों की समय पर पहचान और उपचार सुविधाओं की जानकारी देना था। इसमें बड़ी संख्या में मरीजों, आशा कार्यकर्ताओं, डॉक्टरों, नर्सों और समाजसेवी संगठनों ने भाग लिया। कैंप का उद्घाटन जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी ने किया। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर जोर दिया और आज की जीवनशैली में बढ़ते तनाव, अवसाद, चिंता तथा नशे की प्रवृत्तियों पर विस्तृत जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मानसिक बीमारियाँ किसी को भी प्रभावित कर सकती हैं, लेकिन समय पर विशेषज्ञों से संपर्क करने पर इनका इलाज पूरी तरह संभव है। इस दौरान मनोचिकित्सकों और मनोवैज्ञानिकों की एक टीम ने मरीजों की काउंसलिंग की। उन्होंने कई लोगों की मानसिक स्थिति का मूल्यांकन किया और जरूरतमंदों को मुफ्त दवाएँ भी वितरित कीं। उपस्थित लोगों को यह भी बताया गया कि जिला अस्पताल में मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित सभी सेवाएँ नि:शुल्क उपलब्ध हैं, जिनमें नियमित परामर्श, मनोचिकित्सा, दवा वितरण और हेल्पलाइन सहायता शामिल है। कैंप में नशामुक्ति, आत्महत्या रोकथाम, बच्चों एवं किशोरों के मानसिक स्वास्थ्य तथा पारिवारिक तनाव प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी जागरूकता सत्र आयोजित किए गए। विशेषज्ञों ने तनाव कम करने के उपाय, योग-ध्यान के लाभ और सकारात्मक दिनचर्या बनाए रखने के तरीकों पर मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम के समापन पर अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वे मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों को छिपाने के बजाय खुलकर चर्चा करें और दूसरों को भी जागरूक करें। प्रतिभागियों ने इस कैंप को अत्यंत उपयोगी और वर्तमान समय की आवश्यकता बताया।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 6:03 pm

लुधियाना में तेज रफ्तार टिप्पर ने मां-बेटी को कुचला::मां की मौके पर मौत, बेटी गंभीर रूप से घायल, चंडीगढ़ रैफर, आरोपी फरार

लुधियाना के समराला कस्बे के निकट स्कूटी सवार मां-बेटी को पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार टिप्पर ने कुचल दिया। टिप्पर के चपेट में आने से मां की मौके पर मौत हो गई जबकि नौ साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। बेटी को पहले समराला सिविल खन्ना में लाया गया लेकिन उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे चंडीगढ़ रेफर कर दिया। मृतका की पहचान राजमीत कौर (34 वर्ष) निवासी करतार नगर खन्ना और घायल की पहचान सृष्टि कौर (9 वर्ष) के रूप में हुई है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। टिप्पर चालक ने पीछे से स्कूटी को टक्कर मारी और उसके बाद स्कूटी व मां बेटी को रौंदते हुए आगे निकल गया। मां के सिर व बच्ची के पैरों को कुचला टिप्पर का टायर राजमीत के सिर और बच्ची के पैरों को कुचलते हुए निकला। सिर कुचले जाने से राजमीत की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बच्ची के दोनों पैर बुरी तरह से कुचल दिए हैं। घटना की सूचना मिलते ही बरधाला पुलिस मौके पर पहुँची और जाँच शुरू कर दी। गुरुद्वारा साहिब माथा टेकने गई थी मां बेटी मृतक महिला के रिश्तेदार जगजीत सिंह कुनार ने बताया कि मृतक महिला और उसकी बेटी स्कूटी पर गुरुद्वारा श्री देगसर साहिब (कटाना साहिब) से माथा टेकने के बाद करतार नगर खन्ना स्थित अपने घर लौट रही थीं। जब स्कूटी बरधाला के पास पहुंची तो पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी बेकाबू हो गई और ट्रक चालक ने तेज रफ्तार ट्रक को स्कूटी सवार मां-बेटी पर चढ़ा दिया। घायल नौ वर्षीय बच्ची को खन्ना के सिविल अस्पताल लाया गया। उन्होंने बताया कि घायल नौ वर्षीय बच्ची के दोनों पैर टूट गए हैं। अस्पताल में ब्रॉड डेड पहुंची महिला डॉ. रमनदीप ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल एक महिला को लाया गया था, जिसकी पहले ही मृत्यु हो चुकी थी। मृतक महिला का नाम राजमीत कौर, उम्र 34 वर्ष है। मृतक महिला के साथ उसका बच्चा भी था, जिसे खन्ना सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक महिला का शव मुर्दाघर में रखवाया गया है और पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 6:03 pm

कटनी में कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत:साथी गंभीर घायल, परिजनों ने शव रख लगाया जाम; एसडीओपी की समझाइश पर माने

कटनी जिले के विजयराघवगढ़-कटनी मार्ग पर रविवार देर शाम करीब 9 बजे एक सड़क हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा सरकारी अस्पताल के सामने हुई। पुलिस के अनुसार, कार (MP21CB2461) का चालक विजय सिंह कटनी से कैमोर की ओर जा रहा था। इसी दौरान, विजयराघवगढ़ से देवसरी इंदौर की ओर जा रही बाइक से उसकी आमने-सामने टक्कर हो गई। एक की मौके पर मौत, दूसरा गंभीर हादसे में देवसरी इंदौर निवासी दोपहिया वाहन चालक कामता पटेल (35) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सिंघवारा निवासी उसका साथी अभिषेक पटेल (22) गंभीर घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक और घायल के परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे। घायलों को तत्काल सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कामता पटेल को मृत घोषित कर दिया। अभिषेक पटेल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। दूसरे दिन परिजनों ने किया चक्काजाम अगले दिन सुबह मृतक कामता पटेल के परिजनों और रिश्तेदारों ने उचित सहायता की मांग करते हुए, शव को अस्पताल के सामने रखकर चक्का जाम कर दिया। इस विरोध प्रदर्शन के कारण मार्ग पर यातायात बाधित हो गया। इसकी सूचना मिलने पर एसडीओपी वीरेंद्र कुमार ध्रवे और कैमोर, बरही, विजयराघवगढ़ के टीआई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। परिजन लगभग 11 बजे तक सड़क पर बेठे रहे और सहायता राशि की मांग करते रहे। एसडीओपी की समझाइश पर माने एसडीओपी ने परिजनों को समझाया कि किसी भी प्रकार की कानूनी कार्यवाही और सहायता एफआईआर दर्ज होने तथा प्रशासन के नियमों के अनुसार ही संभव होगी। इसके बाद परिजन शांत हुए और उन्होंने पोस्टमॉर्टम कराने के लिए सहमति दी, जिसके बाद स्थिति सामान्य हो गई।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 6:02 pm

प्रतापगढ़ में 'न्याय आपके द्वारा' अभियान शुरू किया:11 सेवाओं से संबंधित शिकायते होगी दर्ज, घर-घर जाकर कर रहे प्रचार

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (राल्सा), जयपुर द्वारा प्रतापगढ़ में एक राज्यव्यापी विशेष अभियान 'न्याय आपके द्वारा-लोक उपयोगिता समस्याओं का सुलभ एवं त्वरित समाधान' शुरू किया गया है। यह अभियान 10 फरवरी 2025 तक चलेगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ़ के सचिव ने बताया कि स्थायी लोक अदालतों का गठन लोक उपयोगिता सेवाओं से संबंधित शिकायतों के त्वरित और सौहार्दपूर्ण समाधान के लिए किया गया है। इसका उद्देश्य आमजन को शीघ्र ऑप्शनल समाधान प्रदान करना और संबंधित विभागों की जवाबदेही सुनिश्चित करना है। इस अभियान के तहत सरकारी विभागों और संस्थानों से संबंधित 11 प्रकार की सेवाओं के लिए शिकायतें दर्ज करवाई जा सकती हैं। इनमें सड़क या जल परिवहन सेवाएं, डाक, टेलीग्राफ या टेलीफोन सेवा, बिजली, रोशनी या पानी की आपूर्ति, लोक स्वच्छता या स्वास्थ्य रक्षा प्रणालियां, अस्पताल या डिस्पेंसरी सेवा, बीमा सेवा, बैंकिंग व वित्तीय संस्था सेवाएं, आवासीय सेवाएं, एलपीजी गैस सेवा, शैक्षिक या शैक्षणिक संस्थाएं और आवास व भू-संपदा सेवाएं शामिल हैं। अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ़ के सचिव, लीगल एड डिफेंस काउंसिल के सदस्य और पैरा लीगल वॉलंटियर्स द्वारा प्रतापगढ़ नगर और समस्त तालुका क्षेत्र में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया जा रहा है। इसका उद्देश्य आमजन को इस पहल के प्रति जागरूक करना है।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 6:01 pm

मूवी बनाने से 200 करोड़ मुनाफा बताकर हड़पे 30 करोड़:बॉलीवुड फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट, उनकी पत्नी और प्रोड्यूसर सहित 8 पर मुकदमा दर्ज

उदयपुर में फिल्म बनाने के नाम पर 30 करोड़ से ज्यादा रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। बॉलीवुड फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट, उदयपुर के दिनेश कटारिया सहित आठ लोगों के खिलाफ भूपालपुरा थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उदयपुर शहर के नामी डॉक्टर और इंदिरा आईवीएफ हॉस्पिटल के मालिक डॉ. अजय मुर्डिया से फिल्म रिलीज होने के बाद होने वाली 200 करोड़ की कमाई का झांसा देकर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया। दरअसल, डॉ. मुर्डिया उनकी दिवंगत पत्नी की स्मृति में फिल्म बनाने वाले थे। शुरुआती भरोसे में डॉक्टर ने 31 मई 2024 को 2.5 करोड़ रुपए भेज दिए। इसके बाद 4 फिल्में बनाने का वादा किया और इसकी रकम ट्रांसफर होती रही। बताया जा रहा है कि 2 फिल्में पूरी हुई, एक आधी और चौथी फिल्म की शूटिंग अभी तक शुरू नहीं हो पाई है। 8 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमापुलिस के मुताबिक, एमबी कॉलेज,गोविंदपुरा स्थित निवासी डॉ.अजय मुर्डिया पुत्र स्व. महावीर सिंह मुर्डिया ने फिल्म निर्देशक विक्रम प्रवीण भट्ट, इसकी पत्नी श्वेम्ताबरी भट्ट निवासी अंधेरी वेस्ट, मुंबई, पुत्री कृष्णा विक्रम भट्ट, दिनेश पुत्र सुरेश कटारिया निवासी सहेली नगर उदयपुर, महबूब अंसारी पुत्र उस्मान अंसारी प्रोड्यूसर निवासी ठाणे, मुदित पुत्र धर्मेंद्र बुटट्टान निवासी दिल्ली, गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव डीएससी चेयरमैन, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज मुंबई व अशोक दुबे जनरल सेक्रेटरी, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज के खिलाफ रिपोर्ट दी। निर्देशक ने कहा, रुपए भेजते रहना, काम हो जाएगाडॉ. अजय मुर्डिया ने रिपोर्ट में बताया कि कुछ दिनों बाद दिनेश कटारिया के कहने पर डॉ. मुर्डिया 25 अप्रेल 2024 को मुंबई स्थित वृंदावन स्टूडियो पहुंचे। कटारिया ने उन्हें विक्रम भट्ट से मिलवाया, जहां भट्ट से बायोपिक बनाने पर चर्चा हुई। विक्रम भट्ट ने कहा था कि फिल्म निर्माण से जुड़े सभी कार्य वह कर लेगा और आप बस रुपए भेजते रहना। भट्ट ने यह भी बताया कि उनकी पत्नी और पुत्री दोनों फिल्म निर्माण के कार्य में एसोसिएट है। उन्होंने अपनी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट के नाम से एक वीएसबी एलएलपी नाम से रजिस्टर्ड फर्म बना रखी है। डॉक्टर ने दो फिल्मों के निर्माण में रुपए लगाने की दी सहमति डॉ. अजय ने विक्रम भट्ट के साथ दो फिल्मों के निर्माण में रुपए लगाने की सहमति दी। जिसके बाद भट्ट ने अपनी पत्नी की फर्म वीएसबी एलएलपी और इंदिरा इंटरप्राइजेज के बीच दो फिल्मों 'बायोपिक और महाराणा' के निर्माण का 40 करोड़ रुपए का एग्रीमेंट करवाया। विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेताम्बरी ने 2 करोड़ 50 लाख रुपए मांगे, जो डॉ. मुर्डिया ने 31 मई 2024 को आरटीजीएस करवा दिए। निर्देशक ने 47 करोड़ में 4 फिल्म बनाने का दिया ऑफर कुछ दिन बाद विक्रम, श्वेताम्बरी भट्ट उदयपुर आए और बोले कि 7 करोड़ रुपए और फाइनेंस कर वे चार फिल्में 47 करोड़ में बना सकते हैं। इन फिल्मों की रिलीज से 100 से 200 करोड़ रुपए तक मुनाफा हो जाएगा। इसके बाद वह बिलों का भुगतान इंदिरा एंटरटेनमेंट के खाते से उनके बताए वेंडरों को करवाता रहा। 2 जुलाई 2024 को इंदिरा एंटरटेनमेंट नाम से एक नई एलएलपी का रजिस्ट्रेशन करवाया। उनके स्टाफ में अमनदीप मंजीत सिंह, मुदित, फरजाना आमीर अली, अबजानी, राहुल कुमार, सचिन गरगोटे, सबोबा भिमाना अडकरी के नाम के अकाउंट में 77 लाख 86 हजार 979 रुपए ट्रांसफर करवाए। इस तरह 2 करोड़ 45 लाख 61 हजार 400 रुपए ट्रांसफर किए। वहीं इंदिरा एंटरटेनमेंट से 42 करोड़ 70 लाख 82 हजार 232 रुपए का भुगतान किया गया। जबकि चार फिल्मों का निर्माण 47 करोड़ में किया जाना तय हुआ था। विक्रम भट्ट और श्वेतांबरी भट्ट ने केवल दो फिल्म का निर्माण कर रिलीज करवाया। दूसरी का निर्माण पूरा करवाया और तीसरी फिल्म विश्व विराट लगभग 25 प्रतिशत ही बनाई गई। वहीं चौथी फिल्म महाराणा-रण की अभी तक शूटिंग भी चालू नहीं हुई। अकेली फिल्म महाराणा-रण के ही 25 करोड़ हड़पे अकेली फिल्म महाराणा-रण के ही 25 करोड़ हड़प लिए। इसके बाद 11 करोड़ रुपए की मांग की। इस तरह आरोपियों ने उससे 30 करोड़ से अधिक राशि हड़प ली है। डॉक्टर को दिनेश कटारिया ने विक्रम भट्ट से मिलवाया थाडॉ. अजय मुर्डिया का फिल्मी सफर एक श्रद्धांजलि से शुरू हुआ। अपनी पत्नी इंदिरा मुर्डिया की पुण्यतिथि पर अनूप जलोटा का कार्यक्रम आयोजित करने के बाद दिनेश कटारिया ने उन्हें विक्रम भट्ट से मिलवाया। बायोपिक और एक ऐतिहासिक फिल्म महाराणा-रण बनाने का प्रस्ताव विक्रम ने बायोपिक और एक ऐतिहासिक फिल्म महाराणा-रण बनाने का प्रस्ताव दिया। 40 करोड़ के टर्म शीट के बाद, 4 फिल्मों के लिए 47 करोड़ का नया समझौता हुआ। इसके बाद इंदिरा इंटरप्राइजेज के स्थान पर इंदिरा एंटरटेनमेंट एलएलपी का गठन हुआ। डॉ. अजय मुर्डिया और श्वेताम्बरी भट्ट 50-50 प्रतिशत के भागीदार बने जिसमें डॉ. अजय मुर्डिया और श्वेताम्बरी भट्ट 50-50 प्रतिशत के भागीदार बने। सभी वेंडरों और खर्चों का भुगतान उन्हें सीधे ही इंदिरा एंटरटेनमेंट के जरिए किया जाना तय हुआ। जो श्वेताम्बरी भट्ट और दिनेश कटारिया (इंदिरा एंटरटेनमेंट) दोनों के सहमति पर भुगतान होता था। आरोपियों ने षड्यंत्रपूर्वक फर्जी बिल, ओवरवैल्यूड बिल और फर्जी व्यक्तियों के वाउचर्स तैयार किए। ऐसे में आरोपियों ने मिलीभगत से सहमति कर इंदिरा एंटरटेनमेंट से भुगतान कराया और करीब 30 करोड़ रुपए हड़प लिए।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 6:01 pm

खेत में डेरा डालने पर विवाद में किसान की हत्या:धार की राजगढ़ पुलिस ने आरोपी को 23 घंटे में किया गिरफ्तार

धार जिले की सरदारपुर तहसील के राजगढ़ में एक 45 वर्षीय व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है। खेत में डेरा डालने को लेकर हुए विवाद में व्यक्ति की जान चली गई। राजगढ़ थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपी को महज 23 घंटे के भीतर सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। राजगढ़ थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने बताया कि ग्राम दूधिकांच निवासी भारत पिता सरदार सोलंकी (45) को मारपीट के दौरान गंभीर चोटें आई थीं, जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान सिर में अधिक चोट लगने से भारत सोलंकी की मौत हो गई। उप निरीक्षक जुली अमलियार ने घायल भारत सोलंकी के बयान दर्ज किए थे। सोलंकी ने बताया था कि वह अपने परिवार सहित आरोपी रतन पिता नक्का ताहड़ निवासी दूधिकांच के खेत में डेरा डालकर रह रहा था। इसी बात को लेकर आरोपी रतन ने बांस की लकड़ी से भारत के साथ मारपीट की थी। थाना प्रभारी पाटीदार के अनुसार, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई थी। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी रतन को 23 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी की गिरफ्तारी में राजगढ़ थाने के एसआई निहालसिंह दंडोतिया, एएसआई सुनील राजपूत, प्रधान आरक्षक विपीन कटारा, प्रकाश वसुनिया, आरक्षक दिलीप, जयेंद्र और सुभाष परमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 6:00 pm

महासती रत्ना राजश्री का ब्यावर में मंगल प्रवेश:साध्वी मंडल की विहार यात्रा में गूंजे जयकारे, श्रद्धालुओं ने लिए आशीर्वाद

श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी शांत क्रांति जैन श्रावक संघ की प्रमुख साध्वी महासती रत्ना राजश्री महाराज का सोमवार सुबह ब्यावर नगर में मंगल प्रवेश हुआ। साध्वी मंडल के आगमन पर पूरे विहार मार्ग में अहिंसा के अवतार भगवान महावीर, नाना गुरु, विजय गुरु, शांति गुरु, जितेश गुरु और राजश्री महाराज के जयकारे गूंज उठे। महावीर बाजार स्थित श्री टावर के बाहर साध्वी प्रमुखा रत्ना राजश्री जी के पहुंचने पर कई श्रद्धालुओं ने वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किए। इनमें परम भैरव भक्त अशोक कोठारी, युवा संघ के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री प्रकाश जैन, पवन लोढ़ा, आशीष जैन, गौतम बाबेल और सुश्राविका चंचल लोढ़ा प्रमुख थे। साध्वी प्रमुखा ने 'दया पालो' कहकर मंगलाशीर्वाद प्रदान किया और श्रावकों को धर्म संदेश भी दिया। मुख्य मार्गों से होते हुए साध्वी मंडल का आचार्य विजयराज मार्ग स्थित नवकार भवन में मंगल प्रवेश हुआ। इस दौरान संघ के वरिष्ठ संरक्षक उत्तमचंद छलानी, तिलोकचंद ढेड़िया, ओंकारमल लोढ़ा, राष्ट्रीय संरक्षक राजेंद्र कर्णावट, अध्यक्ष संपतराज ढेड़िया, कार्यकारी अध्यक्ष पारसमल जैन और महामंत्री कमल छलानी सहित महिला व युवा मंडल के सदस्यों ने जयकारों के बीच उनकी अगुवाई की। पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री प्रकाश जैन ने बताया कि साध्वी रत्ना राजश्री महाराज ठाणा ने श्री सीमेंट से सूर्योदय के बाद विहार कर नगर में प्रवेश किया। मार्ग में कई स्थानों पर श्रद्धालुओं ने उनके दर्शन कर प्रसन्नता व्यक्त की। श्री सीमेंट के संयुक्त अध्यक्ष अरविंद खींचा के आग्रह पर मंडल का एक दिवसीय प्रवास भी वहां रहा, जहां धर्म एवं तत्त्व चर्चा आयोजित की गई। नवकार भवन में भास्कर ऐप से विशेष बातचीत में साध्वी प्रमुखा ने संयम और मानव जीवन की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि उन्होंने वर्ष 1978 में जोधपुर में जैनाचार्य नानेश जी से भगवती दीक्षा प्राप्त की थी। तब से वे देशभर में हजारों किलोमीटर की पदयात्रा कर जिनशासन की महिमा का प्रसार कर रही हैं। सरवाड़ चातुर्मास पूर्ण करने के बाद वे लगभग 90 किलोमीटर पैदल विहार कर ब्यावर पधारी हैं। नित्य बरसेगी जिनवाणी ज्ञान व तत्त्व चर्चा की विशेष कक्षाएं महिला मंडल अध्यक्ष कौशल्या ढेड़िया एवं महामंत्री पूजा छलानी ने बताया कि साध्वी मंडल का प्रवास नवकार भवन में रहेगा। प्रतिदिन सुबह 7:15 बजे महासती पुण्य प्रभाश्री जी की विशेष कक्षा, 9 बजे प्रवचन तथा दोपहर में सामायिक व धर्मचर्चा होगी। इन साध्वियों ने किया ब्यावर धरा को पावन साध्वी प्रमुखा राजश्री महाराज के साथ साध्वी शीलप्रभाश्री, साध्वी सत्यप्रभाश्री, साध्वी पुण्यप्रभाश्री एवं साध्वी नित्यप्रभाश्री ब्यावर पधारीं। प्रवचन सभा में साध्वी मंडल ने नवकार मंत्र का सामूहिक जाप करवाया। साध्वी शीलप्रभाश्री द्वारा “शुभ मंगल हो…” भजन प्रस्तुत करने पर पूरा हाल भक्तिभाव से सरोवर हो उठा।विहार यात्रा में झलका युवा शक्ति का उत्साहसंघ अध्यक्ष संपतराज ढेड़िया ने बताया कि विहार सेवा में युवा टीम की भूमिका सराहनीय रही। वैभव डेडिया, विनोद लोढ़ा, नेमीचंद तातेड़, गौतम लोढ़ा, मीठालाल पीपाड़ा, ऋषभ श्रीश्रीमाल, प्रिंस कोठारी, मोहित श्रीमाल, प्रदीप कोठारी, संदीप ढेड़िया, पारसमल बुरड़, हुक्मीचंद मुथा, लीला मुथा सहित अनेक श्रावकों ने सेवा देते हुए अपनी सहभागिता दर्ज कराई।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 5:59 pm

हमीदिया रोड, बरखेड़ी-बड़वई में कल बिजली कटौती:भोपाल के 25 इलाकों में असर; गुजराती कॉलोनी-न्यू कबाड़खाना में भी सप्लाई नहीं

भोपाल के करीब 25 इलाकों में मंगलवार को 2 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई पर असर पड़ेगा। जिन इलाकों में बिजली बंद रहेगी, उनमें हमीदिया रोड, न्यू कबाड़-खाना, बरखेड़ी, विनीत कुंज, गुजराती कॉलोनी, बड़वई, सुमित्रा विहार, इब्राहिमपुरा समेत कई बड़े इलाके भी शामिल हैं। ऐसे में बिजली संबंधित जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि परेशानी का सामना न करना पड़े। इन इलाकों में पड़ेगा असर

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 5:58 pm

सोनीपत पुलिस ने दबोचा तार चोर:गन्नौर क्षेत्र में 15 खेतों से चुराई थी तांबे की तार; कोर्ट ने भेजा जेल

सोनीपत जिले के थाना गन्नौर पुलिस ने खेतों से तांबे की तार चोरी करने की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रोहित निवासी ईदगाह रोड, गन्नौर, जिला सोनीपत के रूप में हुई है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। मामले की जानकारी के अनुसार, 6 सितंबर 2025 को ग्राम नयाबांस के ग्रामीणों ने थाना गन्नौर में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके कुछ खेत मियाना गांव की सीमा में आते हैं, जो थाना गन्नौर क्षेत्र में स्थित हैं। 5 सितंबर की रात अज्ञात चोरों ने लगभग 15 ट्यूबवेलों के ताले तोड़कर, गेट और दीवारों को नुकसान पहुंचाकर तथा खेतों में बने कोठों से लेकर ट्यूबवेल तक लगी तांबे की डोरियां काटकर चोरी कर लीं। ग्रामीणों ने पुलिस से चोरी किए गए सामान की बरामदगी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। उप निरीक्षक जगदीश की टीम ने की गिरफ्तारीशिकायत के आधार पर थाना गन्नौर में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान थाना गन्नौर की अनुसंधान टीम में नियुक्त उप निरीक्षक जगदीश ने अपनी टीम के साथ कार्रवाई करते हुए आरोपी रोहित पुत्र ओमपाल को गिरफ्तार किया। कोर्ट के आदेश पर भेजा गया जेलगिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस द्वारा मामले की आगे की जांच जारी है।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 5:57 pm

बाला साहेब ठाकरे की 13वीं पुण्यतिथि मनाई:बालोतरा में शिवसैनिकों ने दी श्रद्धांजलि, हिंदू हृदय सम्राट बताया

बालोतरा में शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे की 13वीं पुण्यतिथि मनाई गई। यह कार्यक्रम सोमवार को शहर के रणवीर चौक स्थित शिवसेना कार्यालय में प्रदेश सचिव जब्बरसिंह सोढ़ा के नेतृत्व में आयोजित हुआ। शिवसैनिकों ने बाला साहेब की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सभी कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव जब्बरसिंह सोढ़ा ने कहा कि बाला साहेब ठाकरे को न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में 'हिंदू हृदय सम्राट' के रूप में जाना जाता था। उन्होंने शिवसैनिकों से बाला साहेब के आदर्शों और सिद्धांतों का पालन करते हुए हिंदू समाज की सेवा करने का आह्वान किया। सोढ़ा ने देश और धर्म की रक्षा के लिए एकजुट होकर काम करने पर भी जोर दिया। जिला प्रवक्ता राजेंद्र सारस्वत ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हिंदुत्व की रक्षा के लिए एकता और संगठन आवश्यक है। सारस्वत ने बाला साहेब के सिद्धांतों और विचारों पर चलने की अपील की। उन्होंने समाज में सौहार्द और धार्मिक संरक्षण की दिशा में मजबूत भूमिका निभाने पर भी बल दिया। इस अवसर पर अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने हिंदू धर्म की रक्षा, समाज सेवा और गौ संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुए बाला साहेब ठाकरे के योगदान को याद किया। कार्यक्रम में जिला प्रमुख पन्नालाल सोलंकी, नगर प्रमुख ईश्वरसिंह पंवार, भंवर पालीवाल, मुकेश चौपड़ा, रामसिंह राजपुरोहित, धीराराम प्रजापत, रणछोड़ पंवार, गणपतसिंह सोढ़ा, अशोक प्रजापत, किशोर माली, कुलदीपसिंह सोढ़ा, सोहनसिंह सोलंकी, सोनू सिंधी, दिनेश बिठुजा, डायाराम सुंदेशा, मुकेश प्रजापत, दिलीप सोलंकी, हेमाराम मेघवाल, हितेंद्रसिंह सोढ़ा, प्रवीणसिंह, विनोदसिंह, मानवेंद्र, समरप्रताप, युवराज, रौनक, पुष्पेंद्र सहित बड़ी संख्या में शिवसैनिक और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 5:56 pm

बाल विवाह की रोकथाम के लिए छात्रों को किया जागरूक:1098 हेल्पलाइन, बाल श्रम और गुड टच-बैड टच की जानकारी

झालावाड़ के डूंगरगांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में बाल विवाह रोकथाम के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम जिला प्रशासन और बाल अधिकारिता विभाग के संयुक्त देखरेख में हुआ। कार्यक्रम में संरक्षण अधिकारी (बाल अधिकारिता विभाग) विष्णु कुमार ने विद्यार्थियों को बाल विवाह, बाल श्रम, भिक्षावृत्ति, बाल तस्करी और चाइल्ड राइट्स क्लब के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बच्चों से संवाद स्थापित कर इन विषयों के व्यावहारिक पहलुओं से अवगत कराया। चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपरवाइजर बबलू नागर ने बच्चों को डेमो कॉल कर 1098 हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली का प्रदर्शन किया। उन्होंने समझाया कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम और मोबाइल नंबर पूरी तरह गोपनीय रखा जाता है। जन साहस संस्था से अनुसुइया और पल्लवी जैन ने विद्यार्थियों को महिला लैंगिक उत्पीड़न, मानसिक स्वास्थ्य और परामर्श सेवाओं के संबंध में जागरूक किया। स्कूल की प्रिंसिपल स्मृति मालवीय ने बच्चों को गुड टच-बैड टच के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में, संरक्षण अधिकारी ने स्कूल के सभी विद्यार्थियों और स्टाफ सहित उपस्थित प्रतिभागियों को बाल विवाह के विरुद्ध शपथ दिलाई। इस अवसर पर एक पोस्टर का विमोचन भी किया गया। इस दौरान स्कूल स्टाफ से राजेश मीणा, सत्यनारायण सुमन, हेमन्त चोरसिया, मधुशाला शर्मा, चन्दा मेवाड़ा और अर्चना धारवाला सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 5:56 pm

उदयपुर में प्रधान संघ का बड़ा कदम:मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, निवर्तमान प्रधानों को प्रशासक बनाने की मांग तेज

उदयपुर में प्रधान संघ ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा है। इसमें मांग की गई है कि राजस्थान में पंचायत चुनाव समय पर न होने की स्थिति में पंचायत समितियों के निवर्तमान प्रधानों को ही प्रशासक नियुक्त किया जाए। संघ ने ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायतें, पंचायत समितियां और जिला परिषदें निर्वाचित जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रबंधित होती हैं। वर्तमान में राज्य की कई पंचायत समितियों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है, जिससे चुनाव प्रक्रिया पूरी न होने के कारण प्रशासनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि अधिनियम 1994 की धारा 13 में प्रावधान है कि चुनाव न होने की स्थिति में राज्य सरकार पंचायत समितियों के सुचारू संचालन के लिए प्रशासक नियुक्त कर सकती है। प्रधान संघ का तर्क है कि मौजूदा निवर्तमान प्रधानों को ही प्रशासक का कार्यभार सौंपा जाना चाहिए। इससे क्षेत्रीय कार्य, विकास योजनाएं और आर्थिक गतिविधियां नियमित रूप से संचालित हो सकेंगी। संघ ने सरकार से आग्रह किया है कि चुनाव संपन्न होने तक पंचायती राज व्यवस्था में किसी भी प्रकार की प्रशासनिक शिथिलता न आए। इसके लिए सरकार यथाशीघ्र आदेश जारी करे। इस अवसर पर प्रधान संघ जिला उदयपुर के कई प्रधान मौजूद रहे। इनमें वल्लभनगर से देवीलाल नंगारची, भींडर से हरि सिंह सोनगरा, गिर्वा से सज्जन कटारा, नयागांव से कमला परमार, बड़गांव से प्रतिभा नागदा, गोगुंदा से सुंदर देवी, मावली से नरेंद्र कुमार जैन, सेमारी से दुर्गा प्रसाद मीणा, सराड़ा से बसंती देवी मीणा, सलूंबर से गंगा देवी, झल्लारा से धुलीराम मीणा, झाडोल से राधा देवी, ऋषभदेव से केसर देवी मीणा और जयसमंद से गंगाराम मीणा शामिल थे। सभी प्रधानों ने मुख्यमंत्री से इस विषय पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का अनुरोध किया।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 5:55 pm

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ की मौत:दोस्त की भतीजी की शादी में जाने के लिए घर से निकले

संभल के असमोली थाना क्षेत्र में रविवार देर रात सड़क हादसे में एक अधेड़ की मौत हो गई। अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान ऋषिपाल निवासी गांव सिसौटा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, ऋषिपाल मुरादाबाद के हरथला मऊ में किराए पर रहते थे और बेलदारी का काम करते थे। रविवार को वह अपने दोस्त की भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए मुरादाबाद से सिसौटा गांव जा रहे थे। गश्त के दौरान सड़क किनारे मिला घायल रविवार देर रात पुलिस गश्त के दौरान ऋषिपाल सड़क किनारे गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़े मिले। उन्हें तुरंत सीएचसी असमोली ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी राजीव कुमार मलिक ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है। फिलहाल परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 5:54 pm

MP दिनभर, 10 बड़ी खबरें:हाईटेंशन लाइन से जिंदा जला युवक, चलती बस के पहिए निकले, 4 साल की बेटी को बचाने कुएं में कूदी मां

MP दिनभर में आज दिनभर की 10 चुनिंदा बड़ी खबरों को VIDEO में देखने के लिए ऊपर क्लिक करें। दिनभर की 10 बड़ी खबरों को विस्तार से यहां पढ़ भी सकते हैं। तो आइए जानते है, एमपी में आज, क्या रहा खास 1. जबलपुर में हाईटेंशन लाइन से जिंदा जला युवक, कारखाने की छत पर बंदर भगाने चढ़ा था जबलपुर में एक युवक बंदरों को भगाने के चक्कर में जिंदा जल गया। रविवार रात जैसे ही उसने बंदरों को भगाने के लिए लोहे की रॉड ऊपर उठाई, वह हाईटेंशन बिजली की लाइन से टकरा गई। जोरदार धमाका हुआ और युवक जलने लगा। कुछ देर बाद मौत हो गई। हादसा गोकलपुर की तीन मंजिला इमारत में हुआ। पढ़ें पूरी खबर 2. वाड्रा का बड़ा बयान- बिहार में जनता खरीदी गई:भास्कर के सवाल पर बोले- जनता खुश नहीं कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति और बिजनेसमैन राबर्ट वाड्रा सोमवार को ओंकारेश्वर पहुंचे। बिहार चुनाव और पीएम नरेंद्र मोदी की भविष्यवाणी पर भास्कर के कैमरे पर उन्होंने कहा कि बिहार के चुनावी रिजल्ट से लोग खुश नहीं हैं। लोगों को 10 हजार रुपए देकर खरीदा है। बैलेट पेपर से चुनाव होंगे तो रिजल्ट बदलेगा। पढ़ें पूरी खबर 3. इंदौर में स्कूलों का समय बदला, भोपाल सबसे ज्यादा ठंडा, MP में ठिठुरते हुए स्कूल जा रहे बच्चेमध्य प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इंदौर का तापमान रविवार रात 7.2 डिग्री पहुंच गया। कलेक्टर शिवम वर्मा ने स्कूलों का समय बदलकर मंगलवार से सुबह 9 बजे से करने के आदेश दे दिए। दैनिक भास्कर ने सोमवार सुबह ठंड में ठिठुरते बच्चों की प्रदेशभर से लाइव रिपोर्ट की। एमपी के 11 जिलों में 10 डिग्री से कम तापमान है। भोपाल में इंदौर से भी ज्यादा सर्दी है। पढ़ें पूरी खबर 4. विदिशा में पिकअप पलटी, महिला की मौत, 15 घायल, 10 की हालत गंभीर, इनमें बच्चे भी विदिशा के हैदरगढ़ थाना क्षेत्र में करीला धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप बेकाबू होकर पलट गई। दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई। 15 यात्री घायल हो गए हैं। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। 10 की हालत गंभीर है। सभी यात्री ग्राम धामनोद और आसपास के क्षेत्रों के रहने वाले हैं। पढ़ें पूरी खबर 5. 4 साल की बेटी को बचाने कुएं में कूदी मां, खेत से गुजरते वक्त फिसला था पैर; बच्ची की मौत टीकमगढ़ के बगौरा गांव में बेटी की जान बचाने के लिए मां कुएं में कूद गई। काफी जद्दोजहद के बावजूद वह बेटी को बचा नहीं सकी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला। जयंती कुशवाहा रविवार शाम, 4 साल की बेटी कल्पना उर्फ दीपू के साथ घर से खेत के लिए निकली थी। पैर फिसलने से हादसा हुआ। पढ़ें पूरी खबर 6. रतलाम में पिता से शराब मांगी, नहीं मिली तो टंकी पर चढ़ा, हाथ-पैर बांधकर नीचे उतारा रतलाम के अर्जुन नगर में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक शराब नहीं मिलने पर मरने के लिए 40 फीट पानी की टंकी पर चढ़ गया। शराब भी पिता से मांगी थी। पिता ने मना किया तो नाराज होकर वह जान देने चला गया। पुलिस व फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने उसे काबू में कर नीचे उतारा। पढ़ें पूरी खबर 7. लैंड-पुलिंग एक्ट के विरोध में किसान उज्जैन में डेरा डालेंगे, सिंहस्थ भूमि बचाने की मांग उज्जैन में सिंहस्थ की भूमि पर लैंड पुलिंग योजना का पिछले आठ महीनों से विरोध कर रहे भारतीय किसान संघ ने मंगलवार से बड़े आंदोलन की घोषणा की है। दावा किया जा रहा है कि एक हजार से अधिक किसान कलेक्टर कार्यालय पर डेरा डालकर प्रदर्शन करेंगे और मांगें पूरी न होने तक वहीं रुके रहेंगे। पढ़ें पूरी खबर पॉजिटिव खबर8. एक माह के मासूम के दिल में छेद, रीवा से बच्चे को एयर एम्बुलेंस से महाराष्ट्र भेजा रीवा में रविवार को दिल में छेद (CHD) की गंभीर बीमारी से पीड़ित एक माह के नवजात को रीवा एयरपोर्ट से एयर एम्बुलेंस के जरिए मुंबई के SRCC चिल्ड्रन हॉस्पिटल रेफर भेजा गया। जन्म के बाद से उसकी तबीयत बिगड़ने लगी थी। इसमें राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) और पीएम श्री योजना ने भूमिका निभाई। पढ़ें पूरी खबर खबर हटके9. भोपाल में सड़क पर दौड़ रही बस के पहिए निकले, बालाघाट से इंदौर जा रही थीभोपाल के होशंगाबाद रोड पर सोमवार दौड़ती बस के अचानक पहिए निकल गए। घटना के समय बस में कई सवारियां मौजूद थीं। हादसा सुबह करीब साढ़े 4 बजे बावड़िया कलां ब्रिज के पास हुआ। पहिए निकल जाने के बाद बस बीच रोड पर ही खड़ी रह गई। इसे हटाने के लिए क्रेन बुलानी पड़ी। पढ़ें पूरी खबर कल का बिग इवेंट10. आसियान देशों का प्रतिनिधिमंडल कल सीएम डॉ. मोहन यादव से मिलेगाभोपाल 18 से 20 नवंबर तक आसियान देशों के शीर्ष राजनयिकों की मेजबानी करेगा। तीन दिन के प्रवास में वे औद्योगिक, आर्थिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात करेगा। बैठक में निवेश नीति, उद्योग विस्तार, आईटी, कृषि–प्रसंस्करण, पर्यटन और नवीकरणीय ऊर्जा में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी। शाम को राज्य सरकार के रात्रिभोज में आगे की आर्थिक कार्ययोजना पर बात होगी।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 5:54 pm

खिलचीपुर में मामूली वाहन टक्कर बड़े झगड़े में बदली:बाइक सवार के बुलाए 15 लोगों ने कार सवारों की पिटाई की, दो गिरफ्तार

राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में सोमवार को मंडी रोड पर मामूली सड़क विवाद एक बड़े झगड़े में बदल गया। देवा खेड़ी निवासी कुलदीप सिंह खिंची और राजपाल अपनी आल्टो कार से गांव जा रहे थे। इसी दौरान राजस्थान के रटलाई निवासी समीर खान अपनी बाइक से पीछे से आ रहा था और तेज रफ्तार में उसने कार के साइड ग्लास पर टक्कर मार दी। टक्कर से कार का साइड ग्लास टूट गया। कुलदीप ने तुरंत कार साइड में लगाई और बाइक सवार तीनों युवकों-समीर खान, मोइन खान और भुरू उर्फ मासूक को रुकवाकर कांच के नुकसान की बात कही। इसी बात पर कहासुनी हो गई। बाइक चालक ने अपनी गलती मानने से इनकार कर दिया और विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट में बदल गया। आरोप है कि समीर खान ने फोन कर अपने 10-15 साथियों को बुला लिया। इसके बाद भीड़ ने कुलदीप और राजपाल को घेरकर लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। दोनों को चोटें आईं है। मारपीट देख कुलदीप का दोस्त ललित विश्वकर्मा बचाने पहुंचा, लेकिन भीड़ ने उस पर भी हमला कर दिया। ललित ने बताया कि “मैं अपने दोस्त को बचाने गया था, तभी कुछ लोग चाकू लेकर भी आ गए और मेरे साथ भी मारपीट की।” इसी दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने घटना के वीडियो भी बना लिए, जिसमें सड़क किनारे भीड़ इकट्ठा होकर हमला करती दिखाई दे रही है। घटना के बाद राजपाल की शिकायत पर पुलिस ने समीर खान, मोइन खान और भुरू उर्फ मासूक के खिलाफ मारपीट व गाली-गलौज की धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मोइन खान और भुरू को हिरासत में ले लिया है, जबकि मुख्य आरोपी समीर खान और अन्य साथी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 5:53 pm

रतलाम में सब्जी विक्रेता सड़क पर बैठे, चक्का जाम किया:महापौर को बुलाने की मांग पर अड़े; नगर निगम की कार्रवाई का विरोध

रतलाम में नगर निगम द्वारा सड़क के किनारे सब्जी विक्रेताओ को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार सुबह निगम की टीम ने अलग अलग क्षेत्रों जाकर सब्जी, फल फ्रूट विक्रेताओं को हटाकर सामान जब्ती की कार्रवाई की। कार्रवाई के विरोध में सभी फुटकर नगर निगम पहुंच गए। तीन घंटे बैठे रहने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई। इससे नाराज होकर शाम 4 बजे नगर निगम के बाहर चक्काजाम कर दिया। महापौर प्रहलाद पटेल को बुलाने की मांग पर अड़ गए। दरअसल नगर निगम द्वारा चांदनी चौक, त्रिपोलिया गेट, नीम चौक क्षेत्र में सड़क किनारे सब्जी, फल फ्रूट और ठेला चालकों को हटाने की कार्रवाई की। सभी को अमृत सागर तालाब किनारे शिफ्ट करने की तैयारी है। लेकिन सब्जी विक्रेता वहां जाने के लिए तैयार नहीं है। विक्रेताओं का कहना है कि रात के समय सब्जी लेने उस क्षेत्र कोई नहीं आएगा। वहां किसी प्रकार की व्यवस्था भी नहीं। इसका असर हमारे व्यवसाय पर पड़ेगा। सुबह नगर निगम की टीम ने 100 से 150 सब्जी विक्रेता को हटा दिया। सामान भी जप्त कर लिया। 11 बजे से नगर निगम में बैठे सभी विक्रेता सुबह 11 बजे नगर निगम पहुंचे। लेकिन कोई भी अधिकारी इनसे मिलने नहीं आया। दोपहर बाद सभी सड़क पर बैठ गए। चक्काजाम की सूचना पुलिस भी पहुंची। लेकिन निगम का कोई अधिकारी नहीं आया। बाद में नायब तहसीलदार रामचंद्र पांडे पहुंचे। समस्या सुनी। फिर वह निगम अधिकारियों के पास गए। लेकिन उन्हें भी कोई भी अधिकारी नहीं मिला। सब्जी विक्रेताओं का आरोप- निगम वाले धमकी दे रहे विक्रेताओं ने कहा कि हम गरीब सब्जीवाले सब्जी, फल का ठेला लगाकर अपना भरण पोषण करते है। अपने बच्चो का पालन करते है। मकान किराया लोन की किस्ते आदि भरते है। नगर निगम वाले धमकी दे रहे है कि आइंदा यहां पर गाडी लगाई तो तुम्हारी ठेलागाड़ी उठाकर ले जाएंगे। कल से हमारे कुछ गलत हो तो उसकी जवाबदारी नगर निगम की रहेगी।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 5:51 pm

यमुनानगर शिक्षा विभाग कार्यालय में CM फ्लाइंग की रेड:4 कर्मचारी मिले गैरहाजिर, 35 में से 21 मेडिकल बिल अधूरे, कर्मचारियों से जवाब-तलब

यमुनानगर के जगाधरी स्थित जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आज सोमवार को अंबाला से सीएम फ्लाइंग टीम द्वारा रेड की गई। टीम के पहुंचते ही कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। निरीक्षण के दौरान चार कर्मचारी गैरहाजिर मिले, जबकि उनके उपस्थिति रजिस्टर में कोई स्पष्ट टिप्पणी दर्ज नहीं थी। टीम ने निरीक्षण के दौरान यह भी पाया कि कार्यालय में कई महत्वपूर्ण शिकायतें और अभ्यर्थन पत्र महीनों से लंबित पड़े हुए हैं। इनमें वे मामले भी शामिल हैं, जिन पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए थी, लेकिन लापरवाही के कारण वे फाइलों में ही दबे रह गए। उड़न दस्ता टीम ने इन लंबित शिकायतों पर कड़ा रुख अपनाते हुए संबंधित कर्मचारियों से जवाब-तलब किया है। मेडिकल बिल मिले अधूरे सीएम फ्लाइंग अधिकारी परमिंदर सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सबसे गंभीर मामला मेडिकल बिलों की जांच से सामने आया। रिपोर्ट के अनुसार, कुल 35 मेडिकल बिलों में से 21 बिल अधूरे पाए गए। कई बिलों में जरुरी दस्तावेज़ संलग्न नहीं थे, वहीं कुछ बिल ऐसे अस्पतालों के थे जो सरकार के अधिकृत पैनल में शामिल ही नहीं हैं, फिर भी उन्हें पास कराने के लिए कार्यालय में प्रस्तुत किया गया था। यह विभाग में संभावित अनियमितता, लापरवाही और गड़बड़ी का संकेत है। उड़न दस्ता टीम ने इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए सभी अधूरे और संदिग्ध बिलों की जांच के आदेश दिए हैं। संबंधित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। रिकॉर्ड लेकर गए साथ जिला शिक्षा अधिकारी प्रेमलता ने बताया कि निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री उड़न दस्ता टीम ने निर्देश दिए कि कार्यालय में उपस्थिति प्रणाली को सख्ती से लागू किया जाए, लंबित मामलों का निस्तारण शीघ्र किया जाए, और सभी बिल केवल नियमों के अनुसार ही पास किए जाएं। विभाग में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना आगामी दिनों में सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। सीएम फ्लाइंग अपने साथ कुछ रिकॉर्ड लेकर गए हैं जो अभी जांच में सामने आएगा उसको लेकर कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 5:49 pm

घिरोर पुलिस ने अंतरजनपदीय वाहन चोर गैंग का भंडाफोड़:4 सदस्य गिरफ्तार, 10 चोरी की बाइकें बरामद

मैनपुरी के घिरोर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। यह सफलता एसपी मैनपुरी के निर्देश पर गठित मोबाइल सर्विलांस टीम और थाना पुलिस के संयुक्त प्रयास से मिली। पुलिस के अनुसार, 17 नवंबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बाइक चोर गिरोह के कुछ सदस्य चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ घूम रहे हैं। इस सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष घिरोर और उनकी टीम ने घेराबंदी कर चार आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बेबर निवासी अनूप, बेबर निवासी आजम पुत्र अशोक, मोहल्ला चितौरा मैनपुरी निवासी अमन पुत्र अमर सिंह और बेबर मैनपुरी निवासी एक अन्य अनूप के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने जनपद मैनपुरी सहित आसपास के जिलों में मोटरसाइकिल चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की है। पुलिस ने गिरफ्तारी के समय आरोपियों से 20, 24, 42 और 45 चोरी की बाइक वारदातों से जुड़े सुराग भी जुटाए हैं। बरामद की गई मोटरसाइकिलों में UP84, UP75, UP80 और UP16 रजिस्ट्रेशन नंबर की दर्जनभर बाइकें शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और बाजारों, सड़क किनारे तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से मौका पाकर मोटरसाइकिलें चुरा लेता था। चोरी की गई बाइकों को अलग-अलग स्थानों पर छिपाकर सस्ते दामों में बेच दिया जाता था। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा संख्या 389/25 के तहत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर न्यायिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस अब बरामद बाइकों के नंबरों के आधार पर उनके वास्तविक मालिकों से संपर्क कर रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में भी दबिश दे रही है।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 5:48 pm

लोकपाल नियुक्ति को हाईकोर्ट में चुनौती:याचिकाकर्ता ने कहा- रिटायर जिला न्यायाधीश की अनिवार्यता अवैध, 2 सप्ताह में मांगा जवाब

मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी में लोकपाल नियुक्ति के विज्ञापन में अधिवक्ताओं को आमंत्रित न करने पर हाईकोर्ट का नोटिस में न्यायालय ने आवेदक नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल करने का निर्देश दिया है। टीकमगढ़ निवासी अधिवक्ता कृष्णकांत खरे ने मध्यप्रदेश विद्युत कंपनी के लिए लोकपाल नियुक्ति के संबंध में मध्य प्रदेश इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन द्वारा दिनांक 9-10-2025 को जारी विज्ञापन चुनौती दी है। आवेदक की ओर से अधिवक्ता दिनेश उपाध्याय ने न्यायालय में तर्क प्रस्तुत किया कि इस संबंध में 2021 के जो नियम राज पत्र में प्रकाशित किए गए हैं, उसमें नियम 4, 3 में लोकपाल की नियुक्ति हेतु निर्धारित योग्यता लीगल अफेयर निर्धारित की है, किंतु विज्ञापन में लीगल अफेयर्स के तहत जिला न्यायाधीश के पद पर कार्य करने की 2 वर्ष के अनुभव अनिवार्यता की गई है जो कि अवैध है, क्योंकि लीगल अफेयर्स के अंतर्गत अधिवक्ता भी आते हैं। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता दिनेश उपाध्याय ने कोर्ट को बताया कि शर्त के अनुसार कहा है कि योग्य व्यक्ति वही होगा, जो कि दो साल तक जिला न्यायाधीश के पद पर कार्य करते हुए अनुभव हो। उसी को याचिकाकर्ता ने चुनौती देते हुए बताया गया कि जो भी नियम बनाए गए है, उसमें लोकपाल की नियुक्ति के नियम में योग्यता निर्धारित की गई है, लीगल अफेयर, जिसमें कि अधिवक्ता भी आते हैं। याचिकाकर्ता का कहना है कि यह आदेश जारी करते अधिवक्ताओं के साथ कुठाराघात किया गया है, उनका विज्ञापन पूरी तरह से मनमाना है, और प्रिसींपल रुल के खिलाफ है। अधिवक्ता दिनेश उपाध्याय का कहना है कि यह कही भी प्रावधान नहीं है, कि रिटायर जज को ही लोकपाल की नियुक्ति दी जाएगी। मामले पर सोमवार को कोर्ट ने सुनवाई करते हुए राज्य सरकार और आयोग को नोटिस जारी करते हुए कहा याचिकाकर्ताओं को भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के निर्देश दिए है। मामले पर अगली सुनवाई अब दो सप्ताह बाद होगी।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 5:48 pm

सोनीपत पुलिस लाइन में जवानों की जनरल परेड:DCP प्रबीना पी ने किया निरीक्षण; पुलिस वाहनों की जांच की, अनुशासन पर जोर

सोनीपत पुलिस लाइन में आज जनरल परेड का आयोजन किया गया, जिसमें जिला पुलिस के अधिकांश अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय एवं पूर्वी जोन) प्रबीना पी. ने परेड का निरीक्षण किया और उपस्थित पुलिसकर्मियों को अनुशासन, वर्दी की शुद्धता और कार्य के प्रति तत्परता बनाए रखने के निर्देश दिए। कार्यालयों और वाहनों का भी किया निरीक्षणनिरीक्षण के दौरान पुलिस उपायुक्त प्रबीना पी. ने पुलिस लाइन परिसर में स्थित सभी कार्यालयों, कोठ और परेड ग्राउंड में खड़े वाहनों की स्थिति का भी जायजा लिया। उन्होंने साफ-सफाई, रखरखाव और कार्यप्रणाली में सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त गन्नौर ऋषिकांत और सहायक पुलिस आयुक्त सोनीपत मलकीत सिंह भी मौजूद रहे। परेड के दौरान पुलिस कर्मियों ने अनुशासन और दक्षता का प्रदर्शन किया।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 5:48 pm

भरतपुर में किसानों ने SDM कार्यालय पर किया धरना प्रदर्शन:बिजली पानी की समस्या को लेकर दिया ज्ञापन, मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

भरतपुर के भुसावर SDM कार्यालय पर किसानों ने धरना दिया। बिजली पानी को लेकर किसानों ने सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी की, जिसके बाद किसानों ने SDM को ज्ञापन सौंपा। किसानों का आरोप है कि उन्हें समय से बिजली पानी नहीं मिल रहा। बुवाई के समय खाद बीज के लिए किसानों को भटकना पड़ता है। बिजली पानी को लेकर धरना अमित कुमार NSUI के प्रदेश महासचिव ने बताया कि किसानों जब खेतों में फसल बुवाई करते हैं तो, उन्हें समय पर बिजली, पानी नहीं मिलता। बुवाई के समय खाद और बीजों के लिए भटकना पड़ता है। किसान सरकार से पूरी तरह से परेशान हो चुके हैं। सीएम के गृह जिले में किसानों का यह हाल है। कृषि मंत्री भी किसानों की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे। किसानों की आंदोलन करने की चेतावनी बिजली विभाग अघोषित कटौती कर रहा है। जिससे किसने फसल में पानी नहीं दे पा रहा। किसान को एक दिन में 3 से 4 घंटे तक बिजली मिल पा रही है। अब किसानों की मांग है कि घरों के लिए 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जाए। जर्जर बिजली के तारों और क्षतिग्रस्त बिजली के पोल को बदला जाये। अगर किसानों की यह मांग पूरी नहीं होती तो, किसान आंदोलन करने को मजबूर होगा।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 5:47 pm

विधवा महिला से यौन शोषण, देवर-जेठ पर दुष्कर्म का आरोप:पीलीभीत में एसपी के आदेश पर चार के खिलाफ FIR

पीलीभीत के घुंघचाई थाना क्षेत्र में एक विधवा महिला से यौन शोषण और धोखाधड़ी से शादी कराकर देवर-जेठ द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक (एसपी) के आदेश के बाद दो सगे भाइयों सहित चार लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है। शाहजहांपुर के बंडा थाना क्षेत्र की निवासी पीड़िता ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि शादी के कुछ समय बाद ही उसके पति का निधन हो गया था। इसके बाद घुंघचाई थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और उसका यौन शोषण किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी आरोप है कि यौन शोषण के दौरान आरोपी युवक ने महिला को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इसी झांसे में उसने धोखाधड़ी करते हुए महिला की कोर्ट मैरिज अपने बड़े भाई से करा दी। जब नौकरी नहीं मिली, तो कुछ समय बाद रिश्तेदारों और परिजनों ने घर के आंगन में महिला का विवाह प्रेम जाल में फंसाने वाले छोटे भाई (देवर) से करा दिया। महिला का आरोप है कि शादी के बाद जब उसका पति (छोटा भाई) काम से बाहर जाता था, तो उसका बड़ा भाई (जेठ) उसे डरा धमका कर यौन शोषण करता था। विरोध करने पर वह मारपीट कर जान से मारने की धमकी देता था। जब महिला ने इसकी शिकायत अपने सास-ससुर से की, तो उन लोगों ने जेठ के साथ शारीरिक संबंध बनाते रहने का दबाव बनाया। पीड़िता ने बताया कि उसका मोबाइल फोन छीनकर उसके साथ मारपीट की गई और उसे जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित भी किया गया। डर के चलते पीड़िता वहां से भागकर अपने मायके आ गई और स्थानीय थाने में तहरीर दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने एसपी से न्याय की गुहार लगाई, जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 5:47 pm

सीधी में सांसद ने कबड्डी खेलकर बढ़ाया उत्साह:मशाल यात्रा निकालकर किया खेल महोत्सव का आगाज

सीधी में 'सेवा पखवाड़ा' के तहत सांसद खेल महोत्सव की शुरुआत हो गई है। 21 सितंबर से 25 दिसंबर तक चलने वाले इस महोत्सव का औपचारिक उद्घाटन ऊर्जा और उत्साह के साथ किया गया। सीधी लोकसभा के सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने स्वयं मशाल यात्रा का नेतृत्व किया। शहर के कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने इस यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों के उत्साह और खेल भावना ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरी, जहां नागरिकों ने तालियों, जयघोष और फूल वर्षा से प्रतिभागियों का स्वागत किया। इस अवसर पर सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने खुद कबड्डी खेलकर युवाओं का उत्साह बढ़ाया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब साझा किया जा रहा है, जिसमें वे मैदान में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते दिख रहे हैं। कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष देव कुमार सिंह, जनपद पंचायत सीधी के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह परिहार, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष पूनम सोनी, सामाजिक संगठनों के सदस्य और कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सांसद बोले- खेल मनोरंजन नहीं, अनुशासन भी है सांसद डॉ. मिश्रा ने कहा कि खेल केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ऐसे महोत्सव युवाओं की प्रतिभा को निखारने के साथ-साथ समाज में एकता और भाईचारे को भी मजबूत करते हैं। आयोजन समिति के अनुसार, आने वाले दिनों में एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल और कुश्ती सहित कई खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इन प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में युवाओं के भाग लेने की उम्मीद है। खेल महोत्सव की अन्य तस्वीरें...

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 5:47 pm

महराजगंज में 4 दिन बिजली आपूर्ति बाधित:जर्जर तार बदलने के लिए सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक कटौती

महराजगंज जिले में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए महत्वपूर्ण मरम्मत कार्य प्रस्तावित है। इसके तहत 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र मुख्यालय महराजगंज से जुड़े सभी 11 केवी फीडरों पर जर्जर तारों को बदला जाएगा। इस कार्य के कारण 18 नवंबर 2025 से 21 नवंबर 2025 तक प्रतिदिन सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। अधिशासी अभियंता देवेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि पुराने और जर्जर तारों के कारण फाल्ट की समस्या बढ़ रही थी। उपभोक्ताओं को निर्बाध और सुरक्षित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए यह तार बदलने का कार्य आवश्यक हो गया है। यह मरम्मत कार्य निर्धारित चार दिनों की अवधि में किया जाएगा। इस दौरान मुख्यालय क्षेत्र के साथ-साथ इससे जुड़े सभी इलाकों में विद्युत कटौती लागू रहेगी। विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को इस संबंध में पूर्व सूचना जारी कर दी गई है। अधिशासी अभियंता ने बताया कि कार्य के दौरान सभी तकनीकी टीमें पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात रहेंगी और निर्धारित समय के भीतर आवश्यक कार्य पूर्ण किया जाएगा। विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है और आग्रह किया है कि वे असुविधा से बचने के लिए अपने आवश्यक कार्य पहले ही निपटा लें।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 5:46 pm

छतरपुर में सफाई कर्मचारियों का एरियर भुगतान को लेकर अल्टीमेटम:दो दिन में पैसा नहीं मिला तो हड़ताल, CMO ने किस्तों में भुगतान करने की बात कही

छतरपुर नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने एरियर भुगतान न होने पर नाराजगी जताई है। कर्मचारियों का आरोप है कि मध्य प्रदेश शासन और श्रम विभाग के आदेश के बावजूद प्रदेश के कई जिलों और नगर परिषदों में 11 माह का एरियर भुगतान किया जा चुका है, लेकिन छतरपुर नगर पालिका ने अब तक यह भुगतान नहीं किया है। कर्मचारियों ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में कई बार अधिकारियों को मौखिक रूप से अवगत कराया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे नाराज कर्मचारियों ने सोमवार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि दो दिन के भीतर एरियर का भुगतान नहीं किया गया, तो सभी सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन की होगी। कर्मचारियों का कहना है कि शासन के आदेश के बावजूद भुगतान न होना अन्याय है और अब उनके पास विरोध प्रदर्शन के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। सफाई कर्मी आकाश बाल्मिक ने बताया कि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है। उन्हें न तो समय पर वेतन मिल रहा है और न ही एरियर का भुगतान किया गया है। अधिकारियों द्वारा केवल आश्वासन दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे दीपावली से परेशान हैं और दो महीने बीत चुके हैं। वहीं, नगर पालिका सीएमओ माधुरी शर्मा ने बताया कि पिछले महीने से ऑनलाइन उपस्थिति (फेस आईडी) प्रणाली शुरू हुई है। कुछ कर्मचारियों के पंजीकरण में देरी हुई है, जिससे उनके वेतन भुगतान में समस्या आ रही है। उन्होंने कहा कि यदि समय पर पंजीकरण हो जाता तो यह स्थिति नहीं बनती। सीएमओ ने यह भी बताया कि एरियर भुगतान की तैयारी कर ली गई है, लेकिन बजट के अभाव के कारण इसे वेतन के साथ एकमुश्त भुगतान करना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि एरियर का भुगतान तीन किस्तों में किया जाएगा और पहली किस्त का भुगतान आज किया जा रहा है।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 5:46 pm

भिवानी सीजेएम ने किया सेफ हाउस का औचक निरीक्षण:पवन कुमार बोले- ठंड में पर्याप्त गर्म कपड़े, गद्दों और हीटर का प्रबंध करें

भिवानी के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन व जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर चालिया के मार्गदर्शन में तथा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) पवन कुमार ने पुलिस लाइन परिसर में स्थित सेफ हाउस का औचक निरीक्षण किया। सेफ हाउस में ठहरे प्रेमी जोड़ों की सुरक्षा, सुविधा और व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सीजेएम ने सबसे पहले सेफ हाउस की साफ-सफाई, रहन-सहन का माहौल, कमरों की स्थिति और सेफ हाउस में सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होंने पीने के पानी की व्यवस्था, बाथरूम की स्थिति, अधिकारियों की ड्यूटी रोस्टर और भोजनालय की स्वच्छता को भी जांचा। उन्होंने सेफ हाउस में बुनियादी सुविधाओं का प्रबंधन के कुछ क्षेत्रों में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि ठंड के मौसम में सेफ हाउस में रह रहे जोड़ों के लिए पर्याप्त गर्म कपड़ों, गद्दों और हीटर जैसी सुविधाओं का प्रबंध सुनिश्चित किया जाए। युगल जोड़ों की निजता व सुरक्षा होसीजेएम पवन कुमार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि संवेदनशील मामलों में सेफ हाउस में रहने वाले युगल जोड़ों की निजता और सुरक्षा सर्वोपरि होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि ऐसे जोड़े समाजिक और पारिवारिक दबावों के कारण अक्सर तनाव में रहते हैं, इसलिए अधिकारियों को उनके साथ संवेदनशीलता और सहानुभूति के साथ व्यवहार करना चाहिए। सीजेएम पवन कुमार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे यह भी सुनिश्चित करें कि सेफ हाउस में रह रहे युवाओं को जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली कानूनी सेवाओं के बारे में पूर्ण जानकारी दी जाए। प्राधिकरण की ओर से जोड़ों को नि:शुल्क कानूनी सलाह, सुरक्षा उपलब्ध कराने में सहायता और आवश्यक होने पर काउंसलिंग जैसी सेवाएं प्रदान की जाती हैं। उन्होंने भोजनालय की व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि भोजन की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए। भोजन समय पर, स्वच्छ और पौष्टिक होना चाहिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने युगल जोड़ों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की और उनकी समस्याएं तथा उनकी ओर से मांगी जा रही सुविधाओं को ध्यान से सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर समस्या का समाधान प्राथमिकता से किया जाए और प्रत्येक जोड़े को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराया जाए।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 5:46 pm

मंदिर में फंदे से लटका मिला व्यक्ति का शव:आर्थिक तंगी से परेशान था, पीड़ित परिवार को सहायता की मांग

देवरिया में सोमवार दोपहर एक व्यक्ति का शव काली माता मंदिर के घंटे से लटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह पूजा करने पहुंचे ग्रामीणों ने शव को देख पुलिस को सूचना दी। मृतक की पहचान गांव के ही 48 वर्षीय श्रीराम कुशवाहा के रूप में हुई है। मामला बरियारपुर थाना क्षेत्र के जटमलपुर गांव का है। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष दीपक सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। अधिकारियों ने बताया कि मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी, हालांकि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। रोज जाता था मंदिर, आर्थिक तंगी से था परेशान मृतक के भाई जयराम कुशवाहा ने बताया कि श्रीराम रोजाना सुबह भोजन के बाद मंदिर में पूजा करने जाते थे। सोमवार सुबह भी वह घर से इसी रूटीन के तहत निकले थे। कुछ देर बाद मंदिर में प्रवेश करने के बाद उन्होंने कथित तौर पर घंटे के सहारे फांसी लगा ली। परिजनों ने बताया कि श्रीराम कुशवाहा पिछले कुछ महीनों से गंभीर आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे, जिसके चलते वह तनाव में रहते थे। परिवार का आरोप है कि आर्थिक दबाव के कारण ही उन्होंने यह कदम उठाया। आर्थिक सहायता की मांग श्रीराम कुशवाहा अपने पीछे पत्नी संगीता देवी, पांच बेटियां और तीन बेटे छोड़ गए हैं। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है। पुलिस ने कहा कि मामले की तहकीकात सभी पहलुओं से की जा रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 5:44 pm

रामगोपाल यादव बोले-रावण के दस सिर भाजपा वालों के पचास:मैनपुरी में कहा-2027 में गड़बड़ी नहीं होने देंगे, सबूत भी देंगे

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने भाजपा पर भविष्य के चुनावों में नई तकनीक का उपयोग कर गड़बड़ी करने की आशंका जताई। यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा के लोग इतने होशियार हैं कि रावण के दस सिर थे, इनके पचास हैं। प्रो. रामगोपाल यादव ने बिहार चुनाव परिणामों पर भी टिप्पणी की। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के कुछ जिम्मेदार लोगों ने फिरोजाबाद, मैनपुरी और अन्य स्थानों पर 20-30 हजार फर्जी वोट तैयार किए हैं। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही इन आरोपों के समर्थन में सबूत पेश करेंगे। किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं होने देंगे 2027 के चुनावों की रणनीति पर बात करते हुए प्रो. यादव ने कहा कि वे मतदाता सूची (SIR) में किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं होने देंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ चुनाव आयोग से कार्रवाई कराई जाएगी। कांग्रेस से संभावित दूरी के सवाल पर उन्होंने कहा कि 2027 के चुनाव का नेतृत्व पार्टी तय करेगी। प्रो. यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वोटिंग पर की गई टिप्पणी पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को वोट कटवाने, बढ़वाने या हैकिंग जैसी बातें नहीं कहनी चाहिए। उन्होंने भाजपा पर वोट चोरी के आरोपों पर कटाक्ष करते हुए सवाल किया कि ऐसे मामले पकड़े जाने पर कार्रवाई क्यों नहीं होती। उन्होंने सैकड़ों घरों में दो-दो वोट पकड़े जाने का उदाहरण भी दिया। मतदाता सूची में गड़बड़ी हुई थी दिल्ली धमाके में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा की गई गिरफ्तारी पर प्रो. यादव ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी और आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) और मतदाता सूची (SIR) पर बोलते हुए प्रो. यादव ने स्वीकार किया कि मतदाता सूची में गड़बड़ी हुई थी, लेकिन यह बार-बार नहीं हुई। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने EVM पर अपनी मुहर लगा दी है, अन्यथा अब तक इसे बदला जा चुका होता।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 5:44 pm

पथरिया कृषि मंडी टीन शेड में व्यापारियों का अनाज रखा:किसानों को उपज खुले में रखनी पड़ रही, जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम से की शिकायत

दमोह जिले की पथरिया कृषि उपज मंडी में किसानों को अनाज रखने की जगह नहीं मिल पा रही है। व्यापारियों का खरीदा गया अनाज मंडी परिसर में ही रखा है, जिसके कारण किसान को अपना अनाज सड़क पर रखने को मजबूर हैं। मंडी परिसर के टीन शेड के नीचे भी व्यापारियों का ही अनाज रखा है। किसानों का आरोप है कि उन्हें कई दिनों तक खुले आसमान के नीचे अपना अनाज रखकर इंतजार करना पड़ता है। समय पर अनाज की डाक भी नहीं होती और व्यापारी अपना अनाज परिसर से नहीं हटा रहे हैं। किसानों की इस समस्या को लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मंडी पहुंचे। इनमें ग्रामीण मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह और नगर मंडल अध्यक्ष रमेश कुशवाहा सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि शामिल रहे। उन्होंने मौके पर ही एसडीएम निकेत चौरसिया को बुलाया। जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम से मांग की कि व्यापारियों का अनाज तत्काल मंडी परिसर से हटवाया जाए, ताकि किसानों को अपना अनाज रखने के लिए उचित जगह मिल सके। अधिकारी बोले- शेड से अनाज को हटाया जाएगा एसडीएम निकेत चौरसिया ने जनप्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि वे मंडी प्रबंधन से बात करेंगे और सभी व्यापारियों की बैठक बुलाएंगे। उन्हें निर्देश दिए जाएंगे कि वे एक-दो दिन के भीतर अपना अनाज मंडी परिसर से उठा लें, जिससे किसानों के लिए जगह उपलब्ध हो सके। एसडीएम ने यह भी भरोसा दिलाया कि भविष्य में किसानों को ऐसी किसी समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए प्रयास किए जाएंगे।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 5:44 pm

लखनऊ में सड़क हादसे में छात्र की मौत:2 कार आमने-सामने टकराईं, डिवाइडर पर चढ़ गई गाड़ी

लखनऊ के विभूति खंड थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कर की टक्कर से युवक की मौत हो गई। देर रात युवक अपनी कार से लौट रहा था। तभी वैगनआर टैक्सी से जोरदार टक्कर हो गई। वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान अमर प्रताप सिंह (21) के रूप में हुई है। अमर ग्रेजुएशन का छात्र था। 2 तस्वीरें देखिए... खबर अपडेट की जा रही है

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 5:42 pm

सोनीपत पुलिस का ऑपरेशन ट्रैक डाउन:अवैध पिस्तौल के साथ युवक गिरफ्तार; किसी के इंतजार में था, कोर्ट में पेश कर जेल भेजा

हरियाणा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन ट्रैकडाउन’ के तहत सोनीपत पुलिस ने अवैध हथियार तस्करी के आरोपी जतिन को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक देशी .315 बोर की पिस्तौल बरामद की गई। न्यायालय में पेश करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। क्राइम यूनिट वेस्ट (CIA-1) की टीम ने की कार्रवाईहरियाणा पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह के निर्देशानुसार चलाए जा रहे इस अभियान के अंतर्गत, पुलिस आयुक्त ममता सिंह और पुलिस उपायुक्त (क्राइम) नरेंद्र कादियान के मार्गदर्शन में क्राइम यूनिट वेस्ट (CIA-1) की टीम ने यह कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपी की पहचान कैलाश कॉलोनी, सोनीपत निवासी जतिन के रूप में हुई है। गुप्त सूचना पर हुई त्वरित कार्रवाई16 नवंबर 2025 को क्राइम यूनिट वेस्ट (CIA-1) की पुलिस टीम में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक प्रवेश अपनी टीम के साथ मिशन चौक, सोनीपत पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि जतिन निवासी शादीपुर रोड, कैलाश कॉलोनी, सोनीपत, विश्वकर्मा पार्क, रोहतक रोड के पास नीले-सफेद रंग की जर्सी पहने हुए किसी का इंतजार कर रहा है और उसके पास अवैध पिस्तौल है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। विश्वकर्मा पार्क से पकड़ा गया आरोपीपुलिस टीम ने बताए गए हुलिए के युवक को देखा, जो पुलिस को देखकर भागने लगा। टीम ने तुरंत उसे काबू कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम जतिन पुत्र रमेश बताया। तलाशी लेने पर उसकी पैंट की दाहिनी जेब से एक देशी .315 बोर की पिस्तौल बरामद हुई, जो खाली पाई गई। आरोपी पिस्तौल रखने का कोई वैध लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका। शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्जइस संबंध में थाना शहर सोनीपत में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई में क्राइम यूनिट वेस्ट (CIA-1) के मुख्य सिपाही मनदीप और उनकी टीम शामिल रही। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 5:41 pm

गोहाना अनाज मंडी में धान का उठान कार्य बाधित:बाहर लग रही ट्रैक्टर-ट्रालियों की लंबी लाइन; आढ़तियों ने धान खरीद की बोली रोक दी

गोहाना की अनाज मंडी में इन दिनों धान के उठान में आ रही लगातार बाधाओं ने किसानों और आढ़तियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी धान मंडी होने के बावजूद उठान ठप पड़ने से मंडी परिसर में अव्यवस्था बढ़ गई है और खरीद-फरोख्त की प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। इसी को लेकर किसान मार्किट कमेटी कार्यालय गोहाना में पहुंचे और उठान कार्य तेजी से करने और खरीद करने की मांग उठाई। उठान ठप, मंडी में लंबा जाम और बढ़ती परेशानी किसान और आढ़ती लगातार उठान नहीं होने से परेशान हैं। धान से भरी किसानों की ट्रॉलियां रोजाना कई किलोमीटर लंबा जाम लगाकर खड़ी रहती हैं। प्रतिदिन करीब एक लाख टन धान मंडी में बिक्री के लिए पहुंच रहा है, लेकिन समय पर उठान नहीं होने के कारण मंडी की स्थिति बिगड़ती जा रही है। आढ़तियों ने रोकी धान खरीद, उठान की मांग पर अड़े मंडी में खरीदे गए धान का उठान न होने से आढ़तियों ने विरोध जताते हुए धान खरीद की बोली रोक दी है। आढ़तियों का कहना है कि जब तक मंडी से धान का समय पर उठान सुनिश्चित नहीं होता, तब तक खरीद जारी रखना संभव नहीं। उनका स्पष्ट कहना है कि उठान पहले, खरीद बाद में होगी। किसानों को नहीं मिल रहा स्थान, बढ़ी भंडारण की दिक्कत उठान में देरी के चलते मंडी में किसानों को धान रखने के लिए भी पर्याप्त स्थान नहीं मिल पा रहा। ट्रॉलियां लगातार भरी खड़ी रहने से किसानों को भारी नुकसान और असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। कई किसान अपनी फसल को नमी और मौसम से बचाने के लिए भी चिंतित दिखे। वहीं किसानों का कहना है कि कई घंटों तक लाइन में लगे रहते हैं। सारे काम प्रभावित हो रहे हैं। जब तक नंबर आता है तो किसान ट्रैक्टर -ट्राली पर बैठे रहने को मजबूर हैं और किसान अपने सारे काम छोड़कर लाइन में लगने को मजबूर हैं और मंडी प्रशासन की तरफ से ठोस व्यवस्था नहीं हो पा रही है। प्रशासन का हस्तक्षेप, जल्द समाधान का आश्वासन स्थिति गंभीर होती देख एसडीएम मंडी पहुंची और किसानों व आढ़तियों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने जल्द धान के नियमित उठान का उचित प्रबंध किए जाने का आश्वासन दिया। किसानों और आढ़तियों ने सरकार से इस समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित करने की मांग की है।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 5:40 pm

शिवपुरी में अवैध मेला सील, बिजली कनेक्शन कटा:समय सीमा के बाद भी संचालन पर तहसीलदार ने की कार्रवाई

शिवपुरी शहर के सिद्धेश्वर मंदिर मेला परिसर में अवैध रूप से संचालित हो रहे एक मेले पर प्रशासन ने कार्रवाई की है। सोमवार को तहसीलदार सिद्धार्थ भूषण शर्मा ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर पूरे मेले को सील कर दिया और उसका बिजली कनेक्शन भी कटवा दिया। जानकारी के अनुसार, मेला ठेकेदार भागचंद शिवहरे को प्रशासन ने 5 अक्टूबर से 13 नवंबर तक मेला संचालित करने की अनुमति दी थी। इस अनुमति के लिए ठेकेदार ने 15 लाख रुपए का ठेका लिया था। निर्धारित समय सीमा 13 नवंबर को समाप्त होने के बावजूद ठेकेदार ने मेला बंद नहीं किया और उसका संचालन जारी रखा। प्रशासन को इसकी सूचना मिली। सूचना मिलने पर तहसीलदार सिद्धार्थ भूषण शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने न केवल मेला परिसर को सील किया, बल्कि सभी दुकानदारों को अपनी दुकानें बंद कर परिसर खाली करने के निर्देश भी दिए। बताया गया है कि 22 नवंबर से किसी अन्य ठेकेदार को सिद्धेश्वर मेला परिसर में नया मेला लगाने की अनुमति दी गई है। पुराने ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से संचालन जारी रखने के कारण नए ठेकेदार को परिसर उपलब्ध कराने में बाधा आ रही थी, जिसके चलते प्रशासन को यह कदम उठाना पड़ा। तहसीलदार सिद्धार्थ भूषण शर्मा ने बताया कि मेले की निर्धारित अवधि समाप्त होने के बाद भी अवैध संचालन किया जा रहा था। इसी कारण मेला सील कर यह कार्रवाई की गई है।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 5:40 pm

एक महीने में 100 क्विंटल सरकारी राशन बरामद:आगरा में चार के खिलाफ मुकदमा, खाद्य आपूर्ति विभाग की कार्रवाई

आगरा में खाद्य आपूर्ति विभाग ने पिछले एक महीने में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। लगभग 100 क्विंटल सरकारी राशन दुकानों पर सप्लाई करने से पहले बरामद किया है। डीएसओ का कहना है कि इस तरह की छापेमारी लगातार जारी रहेगी।थाना जगदीशपुरा के शांति नगर और सेक्टर-एक में खाद्य आपूर्ति विभाग ने दो घरों से 41 क्विंटल चावल बरामद किया। चावल की सप्लाई दुकानों पर की जानी थी। मामले में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। शांति नगर में रंजना अग्रवाल के घर पर छापा मारा। एक कमरे में प्लास्टिक की बोरियों में 50-50 किलो के 14 बोरे रखे मिले। इनमें चावल भरा हुआ था। घर की छत पर भी लकड़ी के दरवाजे के नीचे छिपाकर चावल के 16 बोरे छिपाए गए थे। चावल से भरे 52 प्लास्टिक के बोरे मिले, इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी मिला सेक्टर एक स्थित मकान नंबर 115/1 में छापा मारा गया। घर के अंदर जगह-जगह सरकारी चावल के कट्टे पड़े हुए थे। घर से चावल से भरे 52 प्लास्टिक के बोरों के साथ इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी बरामद किया गया। यह चावल भी फेरी वालों से खरीदा गया था। घर में मिली शीतल ने कोई जानकारी नहीं दी। पहले भी सदर क्षेत्र में राशन विक्रेता की दुकान में राशन की कालाबाजारी पकड़ी गई थी। स्टॉक में 51.874 क्विंटल गेहूं और 73.246 क्विंटल चावल कम मिला था। मामले में सदर थाना में विक्रेता पूनम देवी के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया था। टेढ़ी बगिया-खंदौली मार्ग पर भी सरकारी चावल की बिक्री हो रही थी। महादेव मंदिर के पास प्रभात कोल्ड स्टोरेज के पीछे बने मकान से 24 प्लास्टिक के कट्टों में सरकारी फोर्टिफाइड चावल बरामद किया गया था, जिसका वजन 12 क्विंटल था। DSO बोले- 4 के खिलाफ दर्ज हो चुका केस डीएसओ आनंद कुमार का कहना है कि अब तक चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है। शीतल देवी के खिलाफ पिछले साल भी सरकारी राशन को बेचने का मुकदमा दर्ज हुआ था। रंजना और शीतल देवी देवरानी-जेठानी बताई गई हैं। अब तक विभिन्न स्थानों पर छापेमारी के बाद लगभग 100 क्विंटल सरकारी राशन बरामद किया जा चुका है। बता दें कि आगरा में करीब 30 लाख राशन उपभोक्ता हैं। हर माह करीब छह हजार टन राशन वितरण के लिए आता है। राशन माफिया स्थानीय बाजारों से लेकर पंजाब, हरियाणा व अन्य राज्यों तक राशन बेचते हैं। इसके लिए संगठित गिरोह काम करता है।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 5:39 pm

पिता का बहू से था अफेयर, बेटे को मार डाला:खेत में तमंचे से फायर किया, मिस होने पर दौड़ाकर फावड़े से काट डाला

बिजनौर में बहू से अफेयर का विरोध करने पर पिता ने अपने बेटे की हत्या कर दी। बेटा अपनी पत्नी से अवैध संबंध का पिता से विरोध करता था। इसी बात पर दोनों में लड़ाई होती थी। पिता ने बेटे को रास्ते से हटाने के लिए प्लान बनाया। उसे खेत में बहाने से बुलाया। उसे तमंचे से गोली मारने की कोशिश की, फायर मिस हो गया। बेटा भागने लगा तो दौड़ाकर फावड़े से बेटे को काट डाला। पुलिस ने पहले गुलदार के हमले में युवक की मौत की आशंका जताई थी, लेकिन पीएम रिपोर्ट में केस हत्या का निकला। पुलिस ने आरोपी पिता को सोमवार को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया। पिता ने भी अपना जुर्म कबूल कर लिया। मामला नांगल थाना क्षेत्र के गांव तिसोतरा का है। अब जानिए पूरा मामला... तीन दिन से लापता था युवक तिसोतरा गांव निवासी सौरभ तोमर (30) तीन दिन से लापता था। परिजनों ने शुक्रवार देर रात नांगल थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। शनिवार को सौरभ का शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला, जिससे गांव में हड़कंप मच गया। घटनास्थल का वरिष्ठ अधिकारियों ने निरीक्षण किया। उस समय ग्रामीण और अफसरों ने गुलदार के हमले में मौत की आशंका जताई थी। पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई। युवक पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। इसके बाद पुलिस ने जांच तेज की। पुलिस ने गांव वालों और परिजनों से पूछताछ के आधार पर पिता को सुभाष तोमर हिरासत में लिया। उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। बहू से अफेयर का विरोध करने पर हत्या बनाया प्लान पुलिस को सुभाष तोमर ने बताया– बेटे सौरभ की पत्नी के साथ उसका अफेयर था। ये बात सौरभ को पता चल गई थी। सौरभ विरोध करता था। रोजाना घर में लड़ाई होती थी। इस कारण उसने बेटे सौरभ को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। तमंचे से गोली चलाई, बचने पर मारा फावड़ा सुभाष ने बताया– 12 नवंबर को दोपहर करीब 2 बजे जब सौरभ खेत पर काम करने गया था, तब उसने बेटे को गन्ने के खेत में बुलाया। पहले उसने तमंचे से गोली चलाई, लेकिन सौरभ बच गया। वह भागने लगा। सुभाष ने दौड़ाकर पास रखे फावड़े से सौरभ के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद, 14 नवंबर को उसने थाने में सौरभ की फर्जी गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। --------------------------------- ये खबर भी पढ़ेंः- दरोगा देवर की शादी से पहले भाभी का सुसाइड:जालौन में बेटियों के साथ कमरा बंद करके आग लगाई, तीनों की मौत जालौन में एक महिला ने दरोगा देवर की शादी से 2 दिन पहले दो बेटियों के साथ सुसाइड कर लिया। उसका किसी बात को लेकर पति से झगड़ा हुआ। इसके बाद बेटियों और खुद को कमरे में बंद कर लिया और डीजल उड़ेलकर आग लगा ली। आग में तीनों की जलकर मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 5:38 pm

जल्द से जल्द करवाया जाए कवासी लखमा का इलाज:कांग्रेस ने जेल में बंद पूर्व मंत्री के इलाज को लेकर डीजीपी से की मुलाकात,सरकार पर लगाया पक्षपात का आरोप

कांग्रेस ने जेल में बंद पूर्व मंत्री और छत्तीसगढ़ के छह बार के विधायक कवासी लखमा के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। पार्टी ने सरकार पर पक्षपातपूर्ण व्यवहार का आरोप भी लगाया है। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय और कुलदीप जुनेजा ने आज पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अरुण देव गौतम से मुलाकात की और कवासी लखमा का इलाज जल्द से जल्द कराए जाने की मांग की। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि, उनकी आंखों की समस्या का इलाज जेल में नहीं है, रायपुर सेंट्रल जेल का अस्पताल रेफर कर चुका है, उन्हें बाहर इलाज की जरूरत है,इसे लेकर वो लगातार जेल प्रशासन से कह रहे हैं लेकिन जेल प्रशासन या जिला प्रशासन की तरफ से कोई पुलिस बल नहीं दिया जा रहा है, कवासी लखमा वरिष्ठ मंत्री रहे हैं, 6 बार के विधायक हैं, उनकी उम्र भी 66 साल हो गई है,हमने आज डीजीपी से मिलकर उन्हें पत्र दिया है कि जल्द से जल्द पुलिस बल और इलाज मुहैया कराया जाए, मेकाहारा में ही उनका इलाज किया जा सकता है, लेकिन उन्हें इलाज नहीं मिल पा रहा है, सरकार पक्षपातपूर्ण व्यवहार कर रही है। दूसरी तरफ, भाजपा ने इस मुद्दे पर राजनीति नहीं, इलाज का विषय बताया है। भाजपा प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कहा, यह इलाज का मामला है, राजनीति का नहीं। अगर जेल के डॉक्टरों ने कहा है कि लखमा को बाहर इलाज की जरूरत है, तो उन्हें इलाज मिलेगा। इसमें राजनीति का कोई सवाल नहीं है। जनवरी में हुई थी कवासी लखमा की गिरफ्तारी पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 15 जनवरी 2025 को गिरफ्तार किया था। फिलहाल वो रायपुर के सेंट्रल जेल में बंद हैं। ईडी का आरोप है कि लखमा ने 2019 से 2023 के बीच एफएल-10ए लाइसेंस नीति लागू की, जिससे अवैध शराब व्यापार को बढ़ावा मिला। जांच एजेंसी का दावा है कि शराब सिंडिकेट से उन्हें हर महीने करीब दो करोड़ रुपए मिलते थे, और इस तरह उन्होंने कुल 72 करोड़ रुपये की अवैध कमाई की।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 5:36 pm

सिरसा में धोखाधड़ी के दो आरोपी गिरफ्तार:चोरी की गाड़ी धोखे से बेचते थे, पीड़ित से 1.50 लाख रुपए ठगे

सिरसा जिले में चोरी की बोलेरो धोखाधड़ी से बेचने के मामले में कल्याण नगर निवासी रविंद्र उर्फ मोन और सुखदीप सिंह को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोप है कि दोनों ही चोरी की गाड़ी को धोखे से बेचने का काम करते थे और गिरोह से जुड़े हुए हैं। यह बोलेरो गाड़ी भी दोनों ने पहले कहीं से चुराई थी। इस गाड़ी को दो लोगों से अलग-अलग डील कर दोबारा बेच दी। जब यह ठगी का मामला पुलिस थाने पहुंचा तो गिरोह उजागर हुआ।पुलिस के अनुसार, यह गिरोह काम कर रहा था। किसी भी चोरी की गाड़ी को आगे बेच देते थे और गाड़ी ऑनलाइन पहले वाले व्यक्ति के नाम दिखाती थी। उसे अपना दोस्त बता देते। गाड़ी किसी और के नाम जानकारी के अनुसार, सिरसा के चतरगढ़ पट्टी से पुराना रेलवे फाटक एरिया के दीपक को बोलेरो गाड़ी पहले धोखाधड़ी से बेच दी और बाद में उसी के घर के बाहर खड़ी देख चुरा ली थी। जब गाड़ी को ऑनलाइन चेक करवाई, तो वह किसी और के नाम मिली। जब पता चला कि गाड़ी को धोखाधड़ी से बेचा है, तो इसकी शिकायत पुलिस को दी थी। दीपक ने बताया कि कल्याण नगर से सुखदीप सिंह ने उसे एक बोलेरो गाड़ी 1.50 लाख रुपए में बेची थी, जो 2014 मॉडल है। यह आरोप था कि यह आरोपियों की एक गैंग है, जो लोगों से गाड़ी खरीद-फरोख्त के नाम पर पैसे ठगने का काम कर रही है। जब गाड़ी या दिए पैसे वापस मांगे तो देने से मना कर दिए। एक लाख कैश और 50 हजार ऑनलाइन खाते में डलवाए थे दीपक के अनुसार, गाड़ी को बेचने के लिए शपथ पत्र ले लिया था और गाड़ी की आरसी की फोटो प्रति दी थी, जिसमें गाड़ी सुखदीप के नाम दर्ज थी। उसने 50 हजार रुपए सुखदीप के खाते में यूपीआई के माध्यम से अपने भाई के खाते से ट्रांसफर करवाए थे और एक लाख रुपए नकद दिए थे। सुखदीप ने कहा कि वह गाड़ी उसके नाम करवा देगा। सुखदीप ने जब उसे गाड़ी को बेची थी। सुखदीप का दोस्त रविंद्र उर्फ मोनू भी उसके साथ था। उसने गाड़ी अपने घर के आगे खड़ी कर दी थी। 1 नवंबर की रात्रि 3 बजे सुखदीप सिंह अपने दोस्त रविंद्र और दो से तीन अन्य दोस्त मिलकर उसके घर आया और चेक करने के बहाने देखने लगा। तब गाड़ी को घर के बाहर से खिसकाकर आगे ले गया। आगे ले जाकर गाड़ी स्टार्ट की और ले गए।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 5:36 pm

यूपी में ध्रुव हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग:पायलट ने खेत में लेकर उतारा, अफसर और सेना की टीम पहुंची

यूपी के बरेली में सोमवार की शाम इंडियन एयरफोर्स के एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर (ALH) ध्रुव की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है। हेलिकॉप्टर में टेक्निकल प्रॉब्लम आने पर पायलट ने हेलिकॉप्टर को खेत में उतारा। सूचना मिलने पर 12 गाड़ियों से एयरफोर्स के अफसर और टेक्निकल कर्मी मौके पर पहुंचे हैं। हेलिकॉप्टर में सवार 2 क्रू मेंबर पायलट और को-पायलट सुरक्षित हैं। जांच की जा रही है। IAF के अनुसार, हेलिकॉप्टर रूटीन ट्रेनिंग मिशन पर था। शाम करीब 4 बजे उड़ान के दौरान टेक्निकल खराबी आ गई। अलर्ट मिलते ही पायलट ने मीरगंज इलाके में गोरा लोकनाथपुर गांव के पास एक सरसों के खेत में सुरक्षित लैंडिंग की। हेलिकॉप्टर को बिना किसी नुकसान के जमीन पर उतार लिया गया। इमरजेंसी लैंडिंग को देखकर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी। स्थानीय पुलिस ने हेलिकॉप्टर के पास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी। अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे भीड़ न लगाएं और सेना की रिकवरी प्रक्रिया में बाधा न डालें। इलाके में पुलिस के जवान तैनात हैं। ग्रामीणों और मीडिया को मौके से हटा दिया गया है। अब किसी को वीडियो रिकॉर्ड करने की परमिशन नहीं है। एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर (ALH) ध्रुव को मई 2025 में दोबारा उड़ाने भरने की परमिशन मिली थी। मई से पहले चार महीने तक ध्रुव के उड़ान पर रोक थी। भारतीय तटरक्षक बल (Coast Guard) का एक ALH हेलिकॉप्टर 5 जनवरी 2025 को क्रैश हो गया था, जिसके बाद सभी ध्रुव हेलीकॉप्टरों को ग्राउंड कर दिया गया था। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने इस हेलिकॉप्टर को बनाया है। 3 फोटो देखिए... कोई नुकसान या चोट नहीं, सेना की रिकवरी टीम रवानाडिफेंस PRO शांतनु प्रताप सिंह ने बताया- मीरगंज के पास हमारे ALH हेलिकॉप्टर में फ्लाइट के दौरान टेक्निकल दिक्कत महसूस हुई। क्रू ने तुरंत फैसला लेकर उसे सुरक्षित तरीके से खेत में उतार दिया। हेलिकॉप्टर को कोई नुकसान नहीं हुआ और न ही किसी को चोट लगी है। हमारी रिकवरी टीम मौके पर पहुंची, जो पूरी तकनीकी जांच कर रही है। एयरक्रू ने काफी समझदारी से काम लिया, इसलिए स्थिति बिल्कुल कंट्रोल में रही। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने भी मौके पर अच्छा सहयोग किया। SDM, CO भी मौके पर पहुंचेहेलिकॉप्टर को खेत में उतरता देख गांव के सैकड़ों लोग कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंच गए। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए स्थानीय प्रशासन सक्रिय हो गया। सूचना मिलते ही एसडीएम मीरगंज, सीओ और थाना इंचार्ज मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों को सुरक्षित दूरी पर रखा और सेना की तकनीकी टीम को काम करने के लिए जगह उपलब्ध कराई। -------------------- ये खबर भी पढ़िए- सोनभद्र की खदान में 45 घंटे से रेस्क्यू: 5 शव मिले, 9 की तलाश; डीएम बोले- 75 टन वजनी चट्‌टान हटाना मुश्किल यूपी के सोनभद्र में खदान हादसे में दबे मजदूरों को निकालने के लिए 45 घंटे से अधिक समय से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा। NDRF–SDRF की टीमें पत्थरों को हटाने में जुटी हुई हैं लेकिन अभी तक स्पॉट तक वे नहीं पहुंच सकी हैं। पानी से भरी खदान का हर इंच रेस्क्यू को और मुश्किल बना रहा है। हर गिरते बोल्डर के साथ नई चुनौती सामने आ रही है। डीएम बीएन सिंह ने बताया कि 70 से 75 टन वजनी चट्टानों को हटाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 5:35 pm

जहरीली शराब से 24 मौत...14 लोगों को 10-10 साल सजा:मुरैना में 24 घंटे में आंखों की रोशनी गई; तीन दिन में एक-एक कर गंवाई थी जान

मुरैना जिले के बहुचर्चित छैरा जहरीली शराब केस में कोर्ट ने पांच साल बाद फैसला सुनाया है। जौरा कोर्ट ने 14 आरोपियों को दस-दस साल की सजा सुनाई है। 11 आरोपियों पर 1 लाख 32 हजार रुपए का जुर्माना और 3 आरोपियों पर 1 लाख 7 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया है। 10 जनवरी 2021 को हुई इस घटना में 24 लोगों की मौत हुई थी। दरअसल, छैरा मानपुर गांव के कई लोगों ने सस्ती लोकल शराब जमकर पी थी। इस जहरीली शराब को पीने से एक-एक कर तीन दिन में कुल 24 ग्रामीणों की मौत हुई थी। जहरीली शराब पीने से पहले लोगों की आंखों की रोशनी गई और फिर उनकी जान चली गई थी। इस मामले में पुलिस ने 14 लोगों पर एफआईआर दर्ज की थी। पांच साल बाद जौरा के अपर सत्र न्यायाधीश इंद्रजीत रघुवंशी की कोर्ट ने सारे आरोपों को सही पाया और सजा का ऐलान किया। जहरीली शराब कांड में इनको मिली सजाइस मामले में दोषी साबित हुए मुकेश, राहुल, गिर्राज उर्फ गजराज, प्रदीप राठौर, ब्रजमोहन उर्फ कल्ला, सुरेंद्र, अंतराम, दिनेश करतार, मनजीत और सतीश इन सभी को दस-दस साल की सजा एवं 1 लाख 32 हजार का जुर्माने की सजा हुई है। वहीं, आरोपी मनमोहन, खुशी लाल, रामवीर को दस-दस साल सजा के साथ कुल 1 लाख 7 हजार का जुर्माना लगाया गया है। लोक अभियोजक प्रदीप सिकरवार ने कहा- यह पहली बार हुआ है कि कोर्ट ने सभी आरोपियों को दोषी मानते हुए सभी धाराओं में सजा सुनाई है। विसरा रिपोर्ट की पुष्टि के लिए दो जगह इंदौर और ग्वालियर भेजा गया था। दोनों जगह की जांच में मिथाइल अल्कोहल यानी जहरीली शराब पाई गई। कोर्ट ने इस रिपोर्ट को मान्य करते हुए सभी को सजा सुनाई। खेतों, सड़कों, नालों में पड़ी मिली थी शराब24 लोगों की मौत के बाद प्रशासन ने बड़े स्तर पर जिले भर के शराब तस्करों पर कार्रवाई की थी। बड़ी मात्रा में शराब लावारिस हालत में खेतों, सड़कों, नालों में पड़ी मिली थी। पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 465, 470, 471, 473 के तहत मामला दर्ज किया था। शराब कांड के बाद प्रदेश सरकार ने मुरैना के तत्कालीन कलेक्टर अनुराग वर्मा और एसपी अनुराग सुजानिया को हटा दिया था। हार्ट अटैक समझकरअंतिम संस्कार कर दिया थाछैरा-मानपुर में जहरीली शराब का खुलासा तब हुआ, जब 52 साल के एक व्यक्ति की मौत हुई। परिजन ने हार्ट अटैक समझकर उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया। अगली सुबह जब एक-एक कर गांव के 28 से ज्यादा लोगों को उल्टियां शुरू हुईं तो गांववाले उन्हें जिला अस्पताल ले गए। इनमें दो लोगों की इलाज से पहले, सात की जिला अस्पताल में और तीन की ग्वालियर में मौत हो गई। गांववालों ने पहले ट्रैक्टर से श‌व ले जाने की जिद की। बाद में एम्बुलेंस से शव उतारकर मुरैना-जौरा हाईवे पर दो घंटे जाम लगाया। जानिए देशी शराब कितनी घातक हो सकती हैएक्सपर्ट डॉ. एके श्रीवास्तव के मुताबिक देशी शराब में मिथाइल अल्कोहल होता है। यह इंसान की ऑप्टिक नर्व काे डैमेज करता है, जिससे उल्टियां आती है और दिखाई देना बंद हो जाता है। ऐसी स्थिति में हार्ट और लिवर भी डैमेज हो जाते हैं और मौत हो जाती है।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 5:34 pm

हरदा मंडी में 20, 22, 23 नवंबर को नीलामी बंद:लगातार अवकाशों के चलते प्रशासन ने किसानों से उपज न लाने की अपील की

हरदा कृषि उपज मंडी में 20, 22 और 23 नवंबर को कृषि उत्पादों का घोष विक्रय (नीलामी) नहीं होगा। मंडी प्रशासन ने किसानों से इन तारीखों पर अपनी उपज मंडी प्रांगण में न लाने की अपील की है। मंडी सचिव हरनारायण भिलाला ने बताया कि 20 नवंबर (गुरुवार) अमावस्या का अवकाश है। इसके बाद, 22 नवंबर, शनिवार को बैंक अवकाश रहेगा और 23 नवंबर, रविवार को शासकीय अवकाश घोषित किया गया है। इन लगातार अवकाशों के कारण मंडी में नीलामी प्रक्रिया संभव नहीं होगी। इसलिए, किसानों से अनुरोध किया गया है कि वे असुविधा से बचने के लिए इन तीन दिनों में अपनी कृषि उपज मंडी में न लाएं।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 5:34 pm

दबंगों ने पति-पत्नी को पीटा, पेशाब पिलाने का आरोप:गाय भगाने की शिकायत पर मारपीट, एसपी ने दिए जांच के आदेश

शाहजहांपुर में दबंगों ने एक किसान के साथ मारपीट कर दी। पति-पत्नी के साथ लाठी-डंडों से पीटा गया। आरोप है कि दबंगों ने उसको जूते पेशाब भरकर पिलाई है। इस दौरान बचाने आई पत्नी के बाद मारपीट कर उसके साथ छेड़छाड़ की। पीड़ित ने कहा- दबंगों ने गौशाला से गाय खोलकर भगा दी थी। गाय मेरे मकान में घुस रही थी। तभी पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी थी। इसी गुस्साए दबंगों ने घटना अंजाम दे दिया। पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है। एसपी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। घटना थाना परौर क्षेत्र के एक गांव की है। पीड़ित ने अपनी पत्नी, दो बेटों और पांच बेटियों के साथ मेहनत-मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं। उन्होंने बटाई पर एक खेत लिया हुआ है। पीड़ित के अनुसार, 14 नवंबर को गांव के दबंगों ने गौशाला से गायें खोल दी थीं, जो सीधे उसके घर में घुसने लगीं। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची, पर पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने उल्टा उसे ही डांटकर वहां से जाने को कहा। इसी दौरान किसी ने दबंगों को बता दिया कि उन्हें गालियां दी हैं। आरोप है कि इससे नाराज दबंग 15 नवंबर की सुबह फिर खेत पर पहुंच गए, जहां पीड़ित अपनी पत्नी के साथ काम कर रहा था। वे कहने लगे- अभी मारें या कल? इस पर पीड़ित ने कहा- आप साहब हैं, जब चाहे मार लें। इसके बाद दबंगों ने उस पर हमला कर दिया। आरोप है कि उन्होंने किसान को लाठी–डंडों व लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटा और जूते में पेशाब भरकर पिलाया। जब उसकी पत्नी ने विरोध किया तो उसके साथ भी मारपीट और छेड़छाड़ की गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि वे घायल अवस्था में घर पहुंच गए। इस बीच आरोपियों ने धमकी दी कि पुलिस में शिकायत की तो जान से मार देंगे। 16 नवंबर को जब उसने थाने में शिकायत की तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। बाद में उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। सोमवार को मामला एसपी राजेश द्विवेदी के संज्ञान में आया। एसपी ने बताया- घटना की जानकारी लेकर जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 5:33 pm

महाकाल की अगहन माह की अंतिम सवारी निकली:उज्जैन में 5 किमी लंबे मार्ग पर उमड़े श्रद्धालु, मनमहेश स्वरूप में दिए भगवान ने दर्शन

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर से कार्तिक-अगहन माह की अंतिम शाही सवारी सोमवार को धूमधाम से निकाली गई। इस दौरान भगवान मनमहेश के दर्शनों के लिए हजारों श्रद्धालु उमड़ पड़े। सवारी का भ्रमण मार्ग लगभग पांच किलोमीटर लंबा था। सवारी निकलने से पहले शाम 3:30 बजे मंदिर के सभा मंडप में भगवान मनमहेश स्वरूप का पूजन किया गया। इसके बाद उन्हें रजत पालकी में विराजित किया गया। पूजन के समय एसपी प्रदीप शर्मा सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। शाम चार बजे सवारी पूरे लाव लश्कर के साथ नगर भ्रमण के लिए रवाना हुई। मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवानों ने राजाधिराज को सलामी दी। सवारी में अश्वारोही दल, पुलिस बैंड, श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति के बैंड, भजन मंडलियां और डमरू बजाते युवाओं की टोलियां शामिल थीं। बाबा महाकाल की सवारी महाकाल चौराहा, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार और कहारवाड़ी होते हुए रामघाट पहुंची। रामघाट पर माँ शिप्रा के जल से भगवान श्री मनमहेश का अभिषेक और पूजन किया गया, जिसके बाद आरती हुई। यहां भी बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ मौजूद थी। पूजन के बाद सवारी रामघाट से गणगौर दरवाजा, मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, खाती का मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, मिर्जानईम बेग मार्ग, तेलीवाड़ा, कंठाल चौराहा, सतीगेट और छत्री चौक होते हुए गोपाल मंदिर पहुंची। गोपाल मंदिर पर भगवान गोपालजी की ओर से पारंपरिक पूजन किया गया। इसके उपरांत सवारी पटनी बाजार और गुदरी बाजार होते हुए पुनः श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंची। मंदिर के सभामंडप में भगवान का पूजन-आरती कर सवारी का विश्राम किया गया।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 5:32 pm

AU के असिस्टेंट प्रोफेसर के खाते से 1.18 लाख निकाले:प्रयागराज में 2 क्रेडिट कार्ड से साइबर ठगों ने की खरीददारी

प्रयागराज में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर अरविन्द कुमार से 1.18 लाख की साइबर ठगी की गई। उनके दो क्रेडिट कार्ड से वर्चुअल अपराधियों ने खरीदारी कर ली। उन्होंने कर्नलगंज थाने में अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया है। मोबाइल कॉल के जरिए किया गया फ्रॉड प्रोफेसर ने पुलिस को बताया, उनके मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉलर ने कुछ बातें की और फोन काट दिया। इसके बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के उनके दो क्रेडिट कार्ड से दो बार में 80,659 और 37,445 रुपये की खरीदारी कर ली गई। इस तरह से कुल मिलाकर ₹1.18 लाख रुपये की ठगी की गई। इस घटना की शिकायत साइबर क्राइम सेल में लिखित रूप से दर्ज कराई। थाने में FIR दर्ज, जांच में जुटी पुलिसपीड़ित ने घटना के संबंध में कर्नलगंज थाने में तहरीर भी दी। पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर अज्ञात नंबर धारक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कर्नलगंज पुलिस ने बताया कि जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 5:32 pm

उदयपुर आश्रम में बिछड़े भाई का परिवार से मिलन:दो महीने बाद बहन से मिलकर राजेश हुआ भावुक, बिना बताए घर से निकल गया था

उदयपुर के अपना घर आश्रम में राजेश नामक व्यक्ति का अपनी बहन विद्यावती से पुनर्मिलन हुआ। राजेश को एक महीने पूर्व भुवाना चौराहा से रेस्क्यू किया गया था। आश्रम प्रभारी सुल्तान सिंह ने बताया कि आश्रम की सेवा, उपचार और पुनर्वास प्रक्रिया के दौरान राजेश की मानसिक स्थिति में सुधार हुआ। काउंसलिंग के दौरान उन्होंने अपने परिवार का पूरा विवरण आश्रम टीम को दिया। राजेश ने अपना नाम, पिता का नाम मांगरे प्रसाद और गांव भोजे पखुरिया (तहसील नवगढ़, जिला सिद्धार्थनगर, उत्तरप्रदेश) बताया। विद्यावती ने बताया कि वह अपने पति कुलदीप के साथ मुंबई में रहती हैं और राजेश भी वहीं रहता था। मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण राजेश दो माह पूर्व बिना बताए घर से निकल गए थे। परिवार ने उनकी काफी तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। 22 अक्टूबर को उदयपुर आश्रम से सूचना मिलने पर परिवार को राजेश के बारे में पता चला। विद्यावती और उनके पति कुलदीप उदयपुर पहुंचे। आश्रम में भाई से मिलने पर दोनों भावुक हो गए और गले मिले। आश्रम की आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद राजेश को उनके परिजनों के साथ विदा किया गया। इस दौरान आश्रम संरक्षक सुरेश विजयवर्गीय, अध्यक्ष गोपाल कनेरिया, उपाध्यक्ष राजेश गर्ग, वित्त सचिव प्रकाश जोशी और सुरों की मंडली के संस्थापक मुकेश माधवानी उपस्थित रहे। उन्होंने राजेश को तिलक, उपरना और पगड़ी पहनाकर सम्मानपूर्वक विदा किया। इस अवसर पर आर.के. गर्ग, मंजू शर्मा, अल्पना गर्ग, विमल शर्मा, हेमा जोशी और सेवा साथी विश्वेंद्र सिंह सहित कई अन्य सदस्य भी मौजूद थे।

दैनिक भास्कर 17 Nov 2025 5:29 pm