डिजिटल समाचार स्रोत

बारां में 240 बेडेड मेडिकल कॉलेज दिसंबर से शुरू:चिकित्सा सेवाओं का होगा विस्तार, मिलेंगी विशेषज्ञ सुविधाएं

बारां जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल को जल्द शुरू करने की तैयारी चल रही है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, दिसंबर तक मेडिकल कॉलेज की इमारत हैंडओवर होने की संभावना है, जिसके बाद यहां सुपर स्पेशलिटीज अस्पताल शुरू हो सकेगा। इससे आमजन को बड़ी राहत मिलेगी और चिकित्सा सेवाओं का विस्तार होगा। जिला अस्पताल परिसर में 91.53 करोड़ रुपए की लागत से सात मंजिला 240 बेड का नया अस्पताल निर्माणाधीन है। इस अस्पताल में इमरजेंसी ट्रॉमा सेंटर, आधुनिक ऑपरेशन थिएटर और आईसीयू वार्ड जैसी मॉडर्न सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इमारत का सिविल कार्य पूरा हो चुका है। दिसंबर माह में अस्पताल शुरू होने की उम्मीद है। यहां न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी और यूरोलॉजी जैसी विशेषज्ञ सेवाएं भी शुरू की जाएंगी। इन सेवाओं के शुरू होने से मरीजों को उपचार के लिए कोटा पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। मेलखेड़ी रोड स्थित मेडिकल कॉलेज परिसर और एसआरएम जिला अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सोलर प्लांट लगाए जाएंगे। आरएसआरडीसी ने इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। दोनों जगहों पर 100-100 किलोवाट के सोलर प्लांट स्थापित होंगे, जो अस्पताल की लगभग 50 प्रतिशत बिजली की आवश्यकता पूरी करेंगे और आपात स्थिति में भी बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 5:42 pm

गोवर्धन नाथ मंदिर में लगा अन्नकूट का भोग:विभिन्न व्यंजनों की सुंदर भोग की झांकी सजाई, भक्तों को बांटा प्रसाद

झालावाड़ के मंगलपुरा स्थित गोवर्धन नाथ मंदिर में कार्तिक मास की शुक्ल प्रतिपदा पर अन्नकूट का भोग लगाया गया। यह आयोजन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रद्धापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया। भगवान गोवर्धन नाथ जी के लिए विभिन्न व्यंजनों से एक सुंदर भोग की झांकी तैयार की गई, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु और भक्तजन उपस्थित हुए। भक्तों ने मनोरम झांकी के दर्शन कर भगवान गोवर्धन नाथ जी के समक्ष शीश नवाया और आशीर्वाद प्राप्त किया। भोग में हरी सब्जी, कढ़ी, पूड़ी, पुआ, पकौड़ी और चरकी-मीठी पपड़ी सहित कई प्रकार के व्यंजन शामिल थे।आयोजन के बाद, उपस्थित सभी श्रद्धालुओं और भक्तजनों को अन्नकूट का प्रसाद वितरित किया गया।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 5:42 pm

उन्नाव में अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ की मौत:धार्मिक कार्यक्रम से लौटते समय हुआ हादसा, परिवार में पसरा मातम

उन्नाव के बीघापुर में मंगलवार देर रात एक धार्मिक कार्यक्रम से लौट रहे 55 वर्षीय व्यक्ति की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। मृतक की पहचान अखिलेश चंद्र शुक्ला उर्फ छुन्ना (55) पुत्र स्व. उमाशंकर के रूप में हुई है। वह बिहार थाना क्षेत्र के भगवंतनगर टाउन एरिया के वार्ड नंबर 01 के निवासी थे। अखिलेश चंद्र शुक्ला टाउन एरिया में आयोजित सुंदरकांड कार्यक्रम से साइकिल से घर लौट रहे थे। पावर हाउस के पास पहुंचने पर एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर चोटें लगने और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।यह चार महीने के अंतराल में परिवार में हुई दूसरी मौत है, जिससे पूरे परिवार में मातम छा गया है। कुछ माह पहले अखिलेश चंद्र शुक्ला के इकलौते पुत्र सागर की घर में फर्राटा पंखे से चिपककर मौत हो गई थी। परिवार अभी इस सदमे से उबर भी नहीं पाया था कि इस हादसे ने उन्हें पूरी तरह तोड़ दिया। मृतक की एक विवाहित पुत्री नीतू है। उनके परिवार में पत्नी रानू और मां शशि देवी हैं, जिनका इस घटना के बाद से रो-रो कर बुरा हाल है।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 5:42 pm

दलित युवक से मारपीट मामला:सवर्ण समाज ने बताया 'साजिश', ज्ञापन सौंपकर कहा- निर्दोषों को फंसाया गया

भिंड जिले के सुरपुरा थाना क्षेत्र में दलित युवक ज्ञान सिंह जाटव को बंधक बनाकर मारपीट करने और शराब पिलाने के आरोपों के बाद अब सवर्ण समाज खुलकर सामने आ गया है। बुधवार को ब्राह्मण समाज, क्षत्रिय समाज और करणी सेना के प्रतिनिधियों ने मिलकर एडिशनल एसपी संजीव पाठक को एक ज्ञापन सौंपा। समाज के लोगों का कहना है कि यह पूरा मामला एक सोचा-समझा षड्यंत्र है, जिसमें निर्दोष लोगों को फंसाया गया है। 'पुराने घरेलू विवाद को जातीय रंग दिया जा रहा'ज्ञापन देने पहुंचे समाजजनों ने आरोप लगाया कि दलित नेताओं और भीम आर्मी से जुड़े लोगों द्वारा यह मामला फर्जी तरीके से खड़ा किया गया है। उन्होंने कहा कि सुरपुरा निवासी सोनू बरुआ और ज्ञान सिंह जाटव के बीच पहले से ही घरेलू विवाद चल रहा था और दोनों परिवारों के आपसी संबंध पुराने हैं। समाजजनों ने दावा किया कि अब इस विवाद को जातीय रंग देकर सवर्ण समाज को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। 'थाने में 2 घंटे हंगामा, लगाए अपमानजनक नारे'समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि बिना निष्पक्ष जांच के ही पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली, जिससे कई निर्दोष लोग परेशानी में हैं। उन्होंने बताया कि भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कुछ लोगों ने सुरपुरा थाने में दो घंटे तक हंगामा किया और सवर्ण समाज को अपमानित करने वाले नारे लगाए। इसका वीडियो साक्ष्य भी पुलिस को सौंपा गया है। 'झूठे SC-ST केस दर्ज कराना 'धंधा' बनाया': देवेश शर्मापरशुराम सेवा समिति के जिला अध्यक्ष देवेश शर्मा ने कहा, कुछ संगठनों ने झूठे एससी-एसटी केस दर्ज करवाना “धंधा” बना लिया है। उन्होंने मांग की कि झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने वालों के खिलाफ भी एफआईआर होनी चाहिए। करणी सेना ने दी आंदोलन की चेतावनीवहीं करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष संतोष सिंह भदौरिया ने कहा, सवर्ण समाज पर लगे आरोपों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। यदि एफआईआर झूठी पाई जाती है तो ऐसे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने समाज की बात नहीं सुनी तो करणी सेना और सवर्ण समाज आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 5:42 pm

ट्रेन से सूटकेस चोरी करने वाले 3 चोर गिरफ्तार:जेवरात और नकदी बरामद, सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस के एसी कोच से चोरी किया था

फिरोजाबाद में जीआरपी थाना टूंडला जंक्शन पुलिस ने सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस के एसी कोच से सूटकेस चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से जेवरात और नकदी बरामद की है। यह गिरफ्तारी रेलवे यात्रियों की सुरक्षा के प्रयासों में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। यह कार्रवाई जीआरपी टूंडला पुलिस टीम और आरपीएफ/सीआईबी की संयुक्त टीम द्वारा प्लेटफॉर्म नंबर-4 पर गश्त के दौरान की गई। मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन संदिग्ध व्यक्ति पूर्वी छोर पर बेंच पर बैठकर चोरी की फिराक में हैं। थानाध्यक्ष मोनू कुमार आर्य के नेतृत्व में टीम ने तत्काल दबिश देकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की तलाशी के दौरान उनके पास से एक पिट्ठू बैग मिला। इस बैग से जेवर और 4,110 रुपए नकद बरामद हुए। स्टेशनों पर यात्रियों के बैग व पर्स करते हैं चोरी पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के बैग व पर्स चोरी करते हैं। उन्होंने विशेष रूप से बताया कि उन्होंने 10 अक्टूबर के आसपास सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस के एसी कोच से एक सूटकेस चोरी किया था। इस चोरी के संबंध में थाना जीआरपी टूंडला जंक्शन पर पहले ही मु.अ.सं. 09/2025 धारा 305(बी) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। अब बरामदगी के आधार पर इसमें धारा 317(2) और 317(5) बीएनएस भी बढ़ाई गई हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विनोद उर्फ रईस, रविप्रकाश और गजेन्द्र के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, ये तीनों आरोपी पेशेवर चोर हैं। इनके खिलाफ अगस्त 2011 से लेकर 2024 तक चोरी, लूट, अवैध शस्त्र और गैंगस्टर एक्ट जैसे कई गंभीर मुकदमे विभिन्न जनपदों में दर्ज हैं। थानाध्यक्ष मोनू कुमार आर्य, उप निरीक्षक दीपक कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक सुरेश कुमार और आरपीएफ अधिकारी अनेक सिंह शामिल थे।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 5:40 pm

जशपुर में बोरे में सिक्के लेकर स्कूटी खरीदने पहुंचा किसान:शो-रूम संचालक ने नहीं किया निराश, स्कूटी के साथ उपहार लेकर लौटा किसान परिवार

जशपुर जिले में दीपावली के दिन एक किसान परिवार बोरे में सिक्के लेकर स्कूटी खरीदने शो रूम पहुंच गया। किसान परिवार ने स्कूटी लेने के लिए करीब छह माह में यह रकम जुटाई थी। शोरूम संचालक ने किसान परिवार को निराश नहीं किया, बल्कि शोरूम के कर्मियों ने सिक्के गिने और किसान परिवार को स्कूटी सौंपी। किसान परिवार खुशी-खुशी स्कूटी लेकर वापस लौटा। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, जशपुर जिले के केसरा निवासी किसान बजरंग राम भगत ने अपनी बेटी चंपा भगत के लिए स्कूटी खरीदने के लिए छह माह में रकम जमा की थी। इसमें घर में जमा किए गए करीब 40 हजार रुपए के सिक्के भी शामिल थे। दीपावली के दिन बजरंग राम भगत का पूरा परिवार स्कूटी खरीदने के लिए जशपुर के देवनारायण होंडा शो-रूम पहुंचा। किसान ने शो रूम के कर्मियों से कहा कि वे सिक्का लेकर आए हैं। स्कूटी मिलेगी क्या? स्कूटी के साथ मिक्सर लेकर लौटा परिवार शोरूम के संचालक आनंद गुप्ता को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने किसान परिवार का सम्मान के साथ स्वागत किया और शोरूम के स्टाफ को सिक्कों की गिनती के लिए लगा दिया। स्टाफ ने 40 हजार रुपए से अधिक के सिक्के गिने। शेष रकम नोटों में जमा की। किसान परिवार को शोरूम संचालक ने होंडा एक्टिवा की चाबी सौंपी। इसके साथ ही उन्हें स्क्रैच एंड विन का कार्ड भी दिया गया। कार्ड स्क्रैच करने पर चंपा भगत को मिक्सर ग्राइंडर का उपहार मिला। किसान परिवार स्कूटी के साथ मिक्सर ग्राइंडर लेकर खुशी-खुशी वापस घर लौैटा। किसान परिवार को सिक्के लेकर शो-रूम पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। शो रूम संचालक आनंद गुप्ता ने कहा कि किसान परिवार ने उम्मीद के साथ रकम जुटाई थी। उनका स्कूटी खरीदने का सपना पूरा कर हमें भी खुशी हुई।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 5:40 pm

सिंगरौली में खेत की मेड़ जोतने के विवाद में हत्या:पुलिस ने नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया

सिंगरौली जिले की गढ़वा थाना पुलिस ने एक हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया। इस वारदात में एक नाबालिग आरोपी भी शामिल है। यह पूरा विवाद खेत की मेड़ जोत लेने जैसी मामूली बात पर शुरू हुआ था। गढ़वा थाना प्रभारी विद्या वारिधि तिवारी ने बताया कि यह विवाद 19 अक्टूबर को थाना क्षेत्र के रेहड़ा गांव में हुआ था। हरिश्चंद्र ने उसी रात करीब 10 बजे पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी गुलाब बसोर अपने खेत की जुताई करा रहा था। इस दौरान उसने ट्रैक्टर से पड़ोसी सुरेश कुमार के खेत की मेड़ को भी जोत दिया। सुरेश ने जब मौके पर इसका विरोध किया तो यह बात गुलाब बसोर को नागवार गुजरी। इसी रंजिश के चलते आरोपी गुलाब बसोर ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर पहले सुरेश को गाली-गलौज दी और फिर लाठी और बरछी से मारपीट कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर घायल सुरेश कुमार को इलाज के लिए बैढ़न के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया था। हालांकि, गंभीर चोटों के कारण अगले ही दिन 20 अक्टूबर को इलाज के दौरान सुरेश कुमार की मौत हो गई। सुरेश की मौत के बाद से ही सभी आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस ने आज मुख्य आरोपी गुलाब बसोर, उसके छोटे भाई आनंद बसोर, गुलाब की पत्नी आशा बसोर और गुलाब के नाबालिग बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। सभी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 5:39 pm

उज्जैन के झालरिया में डूबने से 2 बच्चों की मौत:खदान के लिए खोदी गई खंती में गए थे नहाने, पास मौजूद बच्चों ने एक को बचाया

उज्जैन के झालरिया गांव में डबरी (खंती) में डूबने से 2 बच्चों की मौत हो गई। दोनों रिश्ते में ममेरे भाई थे। बुधवार को गांव में अयाज खान (14) निवासी झालरिया, रेहान खान (14) चित्तोड़ राजस्थान, जाहिद खान (15) निवासी झालरिया 2 बजे खदान के लिए खोदी गई खंती में नहाने गए थे। नहाते वक्त तीनों गहरे पानी में चले गए। तीनों डूबने लगे। इस दौरान वहां मौजूद दूसरों बच्चों ने जाहिद को बचा लिया। लेकिन, अयाज और रेहान डूब गए। नाना के घर आया था रेहानतहसीलदार रुपाली जैन ने बताया गया कि जाहिद को बचा लिया गया है। उसका इलाज चल रहा है। जबकि रेहान और अयाज की डूबने से मौत हो गई। रेहान दिवाली की छुटि्टयों में अपने नाना के घर आया था। अयाज और रेहान दोनों ममेरे भाई थे। दोनों का पोस्टमार्ट्म कर शव परिजनों को सौंप दिया है।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 5:39 pm

पलारी में 17 गौरा-गौरी मूर्तियों का भव्य विसर्जन:सात घंटे चली शोभायात्रा, चमरी तालाब में हुआ समापन

बलौदाबाजार के पलारी नगर में तीन दिवसीय गौरा-गौरी पूजा उत्सव का समापन भव्य शोभायात्रा और मूर्तियों के विसर्जन के साथ हुआ। वार्ड नंबर 12 से सुबह 9 बजे शुरू हुई यह यात्रा सात घंटे तक चली और शाम 4 बजे चमरी तालाब पर समाप्त हुई, जहां नगर की 17 गौरा-गौरी मूर्तियों का विधिवत विसर्जन किया गया। गौरा-गौरी पर्व भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह का प्रतीक है। यह दीपावली के बाद से देवउठनी एकादशी तक मनाया जाता है। इस उत्सव की शुरुआत मिट्टी से गौरा (शिव) और गौरी (पार्वती) की मूर्तियाँ बनाकर होती है, जिन्हें विधि-विधान से स्थापित कर तीन दिनों तक पूजा जाता है। इस वर्ष नगर में 17 अलग-अलग स्थानों पर मूर्तियाँ स्थापित की गई थीं। विवाह की सभी रस्में पूरी होने के बाद ही विसर्जन यात्रा निकाली गई। हजारों श्रद्धालुओं के साथ निकली शोभायात्रा सुबह 9 बजे शुरू हुई शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। यह यात्रा नगर के शांति नगर, बजरंग चौक, बस स्टैंड, बाजार रोड, स्टेडियम गली, तारण चौक, डबरी पारा, बाजार चौक, शीतला माता मंदिर, महामाया चौक, ठाकुर देव चौक और गांधी चौक सहित लगभग सभी प्रमुख मार्गों से गुज़री। युवाओं के समूह बाजे की थाप पर नाचते हुए आगे बढ़ रहे थे, जबकि अन्य श्रद्धालु यात्रा के साथ चल रहे थे। शोभायात्रा के दौरान आस्था के कई अनूठे दृश्य देखने को मिले। मार्ग में घरों के सामने चौकी लगाकर लोगों ने पूजा-अर्चना की। कई भक्तों ने 'सोटा' ग्रहण किया, जिसे भक्ति और साहस का प्रतीक माना जाता है। इसके अतिरिक्त, अनेक महिलाओं, बच्चियों और युवाओं ने रास्ते में लेटकर माता की पालकी को अपने ऊपर से गुजरने का पुण्य प्राप्त किया।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 5:37 pm

लखनऊ में 2 युवकों पर चाकू से हमला:पुरानी रंजिश में भिड़े दो पक्ष, पुलिस बोली- चाकू से हमला नहीं, केवल मामूली मारपीट हुई

लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र के रहीमाबाद गांव में मंगलवार रात पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि एक पक्ष के युवकों ने दूसरे पक्ष के दो भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। हालांकि, पुलिस का कहना है कि चाकू से हमला नहीं किया गया। यह केवल मामूली मारपीट थी। पुलिस ने मारपीट में ही मामला दर्ज किया। बड़ा भाई गांव गया, छोटे से हो गया विवाद मूल रूप से रहीमाबाद निवासी अजीत कनौजिया के अनुसार, करीब छह माह पहले उन्होंने गांव की सोनी से प्रेम विवाह किया था। इसके बाद वे सरोजनी नगर के कंचनपुरी में किराए पर रहने लगे। अजीत एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। मंगलवार रात वह अपने गांव गए थे, तभी उनके छोटे भाई मनीष का पड़ोसी अवधेश से विवाद हो गया। 2 लोगों ने मिलकर चाकू से हमला कर दिया अजीत का आरोप है कि अवधेश ने अपने भाई अभिषेक उर्फ कल्लू के साथ मिलकर मनीष को मारना शुरू कर दिया। जब अजीत और उनके चचेरे भाई अंकुश बीच-बचाव करने पहुंचे, तो अवधेश, अभिषेक, चचेरे भाई रोहित और राहुल ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में अजीत के बाएं हाथ और अंकुश की दाहिनी हथेली पर चोटें आईं। घटना के बाद दोनों को पहले सरोजनी नगर सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। बाद में उन्हें बंथरा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां अजीत को एक और अंकुश को पांच टांके लगाए गए। बुधवार दोपहर उपचार के बाद दोनों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। पुलिस पर शिकायत बदलवाने का आरोप पीड़ितों का आरोप है कि उन्होंने मंगलवार रात ही पुलिस को घटना की शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने शिकायत बदलवाकर बुधवार को एनसीआर (गैर-संज्ञेय रिपोर्ट) में मामला दर्ज किया। दूसरी ओर, थाना प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर महादेवन ने चाकू से हमले की बात से इनकार किया है। उन्होंने इसे मामूली मारपीट बताया और कहा कि दोनों पक्षों के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 5:37 pm

बिहार चुनाव-छठ पूजा के नहीं मिल रहा तत्काल टिकट:फरीदाबाद में रेलवे काउंटर पर लंबी लाइन, अपने प्रदेश लौटना चाहते हैं लोग

फरीदाबाद में छठ महापर्व और बिहार चुनाव के लिए घर लौटने वाले लोगों को रेलवे टिकट काउंटर पर लाइन में लगे रहने के बावजूद तत्काल टिकट नहीं मिल रहा है। बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन पर तत्काल टिकट के लिए लोग सुबह से ही लाइनों में लगे हुए देखे जा रहे है। बता दें कि, छठ महापर्व और बिहार में होने वाले चुनाव के कारण लोग अपने घरों की तरफ जाने की तैयारी में जुटे हैं। स्टेशन पर टिकट के लिए सुबह से ही लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं। कई लोग 10 से 12 घंटे तक लाइन में लगने के बाद भी टिकट नहीं ले पाए। यात्री बोले- चार दिन से कर रहे प्रयास बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन के काउंटर पर तत्काल टिकट लेने पहुंचे जितेंद्र कुमार और पहलाद कुमार ने बताया कि वे सुबह से लाइन में लगे हुए थे। जैसे ही उनका नंबर आया, सभी टिकट वेटिंग में चले गए। उनका कहना है कि हर साल छठ पूजा के समय यही परेशानी होती है। काउंटर पर टिकट वेटिंग में मिलती है, जबकि कुछ लोगों को आसानी से कन्फर्म टिकट मिल जाता है। बिहार जाने वाले इन लोगों ने कहा कि पिछले चार दिन से वे लगातार टिकट लेने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हर दिन उन्हें निराशा ही मिली। वे अपने परिवार के साथ बिहार जाकर छठ पर्व मनाना चाहते हैं और साथ ही चुनाव में वोट भी डालना चाहते हैं। लेकिन टिकट न मिलने से वे परेशान हैं। अतिरिक्त व्यवस्था करने की मांग उन्होंने कहा कि सरकार और रेलवे प्रशासन से मांग की है कि छठ जैसे बड़े पर्व पर प्रवासी यात्रियों के लिए अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएं या कोई अच्छी व्यवस्था की जाए ताकि लोग अपने घर आराम से पहुंच सकें और त्योहार मना सकें।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 5:37 pm

झालावाड़ में कुत्ते को बेरहमी से पीटने वाला आरोपी गिरफ्तार:सोशल मीडिया पर शेयर वीडियो के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

झालावाड़ शहर में एक कुत्ते को बेरहमी से पीटने और घायल करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर शेयर हुए एक वीडियो के आधार पर की गई है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक व्यक्ति कुत्ते को बेरहमी से पीटता हुआ दिखाई दे रहा था। इस मारपीट से कुत्ता गंभीर रूप से घायल हो गया था। शेयर वीडियो के आधार पर पुलिस ने एक टीम गठित की। जांच के दौरान कुत्ते पर क्रूरतापूर्वक हमला करने वाले व्यक्ति की पहचान मनीष सुमन पुत्र तुलसीराम माली निवासी संजय कॉलोनी, झालावाड़ के रूप में हुई। इसके बाद आरोपी मनीष सुमन को गिरफ्तार कर लिया गया। इसी बीच, बलबीर पुत्र नरेंद्र प्रजापति निवासी चंदा महाराज की पुलिया, झालावाड़ ने एक प्रार्थना पत्र दिया। उन्होंने बताया कि 21 अक्टूबर को शाम 4 बजे चंदा महाराज की पुलिया से लक्ष्य स्कूल के पास पहुंचने पर उन्होंने यश किराना स्टोर के मालिक के बेटे मनीष सुमन को एक कुत्ते के साथ बेरहमी से मारपीट करते देखा था, जिससे कुत्ता बुरी तरह घायल हो गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। जांच में मनीष सुमन पुत्र तुलसीराम माली निवासी संजय कॉलोनी, झालावाड़ के खिलाफ अपराध प्रमाणित पाया गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 5:37 pm

डीएम ने गौशाला में की गोवर्धन पूजा:गुड़-केला खिलाया, कर्मियों को सम्मानित कर बच्चों को बांटी चॉकलेट

जौनपुर में गोवर्धन पूजा के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने शाहगंज तहसील के ग्राम सीधाई स्थित गौशाला का दौरा किया। उन्होंने गौमाता की विधिवत पूजा-अर्चना की और उन्हें गुड़, केला तथा हरा चारा खिलाया। इस दौरान जिलाधिकारी ने गौशाला में कार्यरत कर्मचारियों और सफाई कर्मियों को अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने सभी को उनके सेवा कार्यों के लिए धन्यवाद दिया। जिलाधिकारी ने गो आश्रय स्थल की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने बताया कि गोवर्धन पूजा के उपलक्ष्य में जिले की सभी गौशालाओं में गोपूजन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने गोवंश के संरक्षण और संवर्धन के प्रति लोगों को जागरूक किया। गोपूजन कार्यक्रम के बाद जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित बच्चों को चॉकलेट वितरित कर उनका उत्साह बढ़ाया। इस कार्यक्रम में ग्रामीण, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी और बच्चे सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।इसी क्रम में जिले के अन्य गो आश्रय स्थलों में भी नामित नोडल अधिकारियों की देखरेख में गोपूजन कार्यक्रम संपन्न हुए।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 5:36 pm

बहराइच में 7 किसानों पर पराली जलाने पर जुर्माना:DM वैज्ञानिक विधि से फसल अवशेष का निस्तारण करने की अपील की

बहराइच में पराली जलाने के मामले में डीएम अक्षय त्रिपाठी ने सात किसानों पर अर्थदंड लगाया है। यह कार्रवाई पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण के उद्देश्य से की गई है। विकास खंड मिहींपुरवा के विजय कुमार मलिक और नसीम, ब्लॉक शिवपुर के गोमती, नजीर और मुर्तजा अली तथा ब्लॉक बलहा के गुलाम वारिस पर 2,500-2,500 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। वहीं, ब्लॉक चित्तौरा के किसान प्रेमचंद पर 5,000 रुपए का अर्थदंड लगाया गया है। वैज्ञानिक विधि से पराली का निस्तारण करने की अपील डीएम अक्षय त्रिपाठी ने जनपद के किसानों से अपील की है कि वे फसल अवशेषों को खेतों में न जलाएं। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण, पशुओं के लिए चारे की उपलब्धता सुनिश्चित करने और मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों को रोकने के लिए वैज्ञानिक विधि से पराली का निस्तारण करने का आग्रह किया है। इससे खेतों की उर्वरा शक्ति भी बढ़ेगी। डीएम ने कंबाइन हार्वेस्टर मालिकों को भी सचेत किया है। उन्हें निर्देश दिया गया है कि कंबाइन मशीन के साथ अनिवार्य रूप से स्ट्रा रीपर लगाकर ही कटाई करें। ऐसा न करने पर कंबाइन को जब्त करने के साथ-साथ संबंधित के विरुद्ध पर्यावरण क्षतिपूर्ति हेतु अर्थदंड और नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी। इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त लेखपालों और ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया है कि वे अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में यह सुनिश्चित करें कि कोई भी किसान या व्यक्ति फसल अवशेष न जलाए। पराली जलाने वाले किसान होंगे चिह्नित डीएम ने जनपद के प्रगतिशील किसानों से अपील की है कि वे खेतों में पड़ी पराली और फसलों के अवशेष को गौशालाओं में निराश्रित पशुओं के चारे के लिए दान कर दें। इससे गो आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंशों के लिए चारा उपलब्ध होगा और आगामी शरद ऋतु में पशुओं के लिए बिछावन भी मिल सकेगा। कृषि विभाग को भी निर्देश दिए गए हैं कि पराली जलाने वाले किसानों को चिह्नित कर उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली सम्मान निधि और कृषि निवेशों पर मिलने वाले अनुदान से वंचित किया जाए। डीएम ने जिले के सभी राजस्व लेखपालों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने राजस्व ग्रामों में किसानों को सरकार द्वारा दिए गए निर्देश से अवगत कराते हुए पराली न जलाने के लिए जागरूक करें तथा यह सुनिश्चित करें कि किसी भी दशा में पराली न जलने पाये। डीएम ने लेखपालों को सचेत किया है कि यदि उनके नियंत्रणाधीन ग्राम पंचायत में पराली जलाई जाएगी तो सम्बन्धित के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 5:36 pm

तेज रफ्तार कार ने 11 वाहनों को टक्कर मारी:करणी सेना के पदाधिकारी ने कराई FIR,सीसीटीवी में दिखी घटना

इंदौर के हीरानगर में एक तेज रफ्तार कार ने मंगलवार को गली में करीब 11 गाड़ियों को टक्कर मार दी। इस मामले में करणी सेना के पदाधिकारी ने कार ड्राइवर के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। पुलिस ने कार जब्त की है। घटना CCTV कैमरों में कैद हुई है।हीरानगर पुलिस ने करणी सेना के सह संगठन मंत्री मान सिंह राजावत की शिकायत पर MP09CY9466 के ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कराया है। मानसिंह ने बताया कि वह अपने पड़ोसी बाबू कुशवाह से बात कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार कार वहां से निकली। उसने इस दौरान एक ऑटो रिक्शा सहित करीब 11 दो पहिया वाहनों को टक्कर मार दी। घटना के बाद लोग बाहर निकले तो कार तेज रफ्तार में वहां से निकल गई। बाद में CCTV निकालकर पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने कार जब्त की है। वहीं मामले की ड्राइवर की तलाश की जा रही है। ये खबर भी पढ़ें... इंदौर में नशेड़ी कार चालक ने मारी बाइकों को टक्कर चंदन नगर थाना क्षेत्र में चंदूवाला रोड पर मंगलवार रात एक एसयूवी कार ने दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी। घटना में दोपहिया चालकों को मामूली चोट आई हैं। हालांकि गुस्साए लोगों ने एसयूवी चालक की जमकर पिटाई कर दी और एसयूवी में तोड़फोड़ की है।पूरी खबर पढ़ें

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 5:35 pm

स्ट्रेचर नहीं मिला तो युवती को कंधे पर ले गए:गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे परिजन, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

जिला अस्पताल इटावा में बुधवार को एक बीमार युवती को इलाज के बाद जब स्ट्रेचर नहीं मिला। इसके बाद परिजन उसे कंधे पर उठाकर अस्पताल के गेट तक ले गए। किसी ने इस दर्दनाक दृश्य को अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। बसरेहर क्षेत्र की रहने वाली एक युवती को बुधवार दोपहर परिजन गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे वार्ड में भर्ती करने की सलाह दी। लेकिन परिजन युवती को कही और उपचार करवाने के लिए ले जा रहे थे, इसके लिए जब परिजनों ने स्ट्रेचर या व्हीलचेयर मांगी तो उन्हें वो नहीं मिले।। मजबूरी में परिजनों ने युवती को कंधे पर लादकर अस्पताल के मुख्य द्वार तक पहुंचाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है। आए दिन मरीजों और उनके परिजनों को स्ट्रेचर व व्हीलचेयर के लिए भटकना पड़ता है। लेकिन इस बार तो अस्पताल की लापरवाही ने इंसानियत की सारी सीमाएं पार कर दीं। वहीं, अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 5:34 pm

शिवपुरी में जमीन विवाद पर दो पक्षों में झड़प:लाठी-डंडे चले, कुल्हाड़ी से हमला, पिछोर थाने में क्रॉस-एफआईआर दर्ज; कई घायल

शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के खुरई गांव में जमीन के पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। इस मारपीट में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पिछोर थाने में दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस-एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मारपीट में कई घायल, जिला अस्पताल रेफरमारपीट में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए पिछोर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले जाया गया। यहां से गंभीर रूप से घायल एक पक्ष के लोगों को बाद में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक पक्ष का आरोप- कुल्हाड़ी से हमला कियाराजेन्द्र सिंह सोलंकी ने अपनी शिकायत में बताया कि वे परिवार के साथ घर के बाहर खड़े थे, तभी जसवंत लोधी, भूरी लोधी और नीतेश लोधी ने पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर भूरी ने पुष्पेन्द्र पर लाठी से हमला किया, जिससे उसके दाहिने हाथ में चोट आई। बचाव में आए राजेन्द्र, उनकी मां रामसखी और ब्रगभान पाल पर भी हमला किया गया। राजेन्द्र के सिर पर कुल्हाड़ी लगने से खून निकला और उन्हें बाईं आंख के पास, पीठ व कमर में चोटें आईं। रामसखी और ब्रगभान पाल को भी सिर और बाएं हाथ में चोटें आई हैं। पुष्पेन्द्र ने आरोप लगाया कि घटना के दौरान उन्हें थाने में रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। दूसरा पक्ष बोला- बच्चों के झगड़े पर पीटावहीं, दूसरे पक्ष के फरियादी जसवंत (34) ने अपनी शिकायत में कहा कि उनके और पुष्पेन्द्र के बच्चों के बीच खेलते समय झगड़ा हुआ था। इसी बात पर पुष्पेन्द्र, राजेन्द्र और उनके परिजनों ने उनकी मां व परिवार को गालियां दीं। जब उन्होंने जवाब दिया तो उन्हें लाठी से पीटकर घायल कर दिया गया। जसवंत के सिर, दोनों जांघों और कमर में चोटें आई हैं, जबकि उनकी मां को भी डंडों से पीटा गया, जिससे उन्हें खून बहने तक की चोटें आईं। उन्होंने भी आरोप लगाया कि विरोधियों ने थाने में रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने किया क्रॉस-केस, जांच जारीघटना के प्रत्यक्षदर्शी धनंजय ठाकुर और रामअवतार ठाकुर ने पुलिस को बताया कि उन्होंने मौके पर बीच-बचाव करने का प्रयास किया था। सभी घायलों को डायल 112 की मदद से CHC पिछोर पहुंचाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार जारी है। पिछोर थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर क्रॉस-एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 5:34 pm

सीएमओ को धमकाने वाला गिरफ्तार:चित्रकूट में प्रशासनिक अधिकारियों को जूता मारने का कहते वीडियो सामने आया

सतना जिले के चित्रकूट थाना क्षेत्र के ग्राम टेढ़ी पतवनिया निवासी शारदा पटेल (38), पिता श्याम बहादुर को प्रशासनिक अधिकारियों को धमकी देने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए नगर परिषद चित्रकूट के सीएमओ अंकित सोनी को जूता मारने और जान से मारने की धमकी दी थी। वीडियो सामने आने के बाद नगर परिषद के कर्मचारी आक्रोशित हो गए और बुधवार को काम बंद कर एसडीएम मझगवां (IAS महिपाल सिंह गुर्जर) को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की। वहीं, मध्य प्रदेश सीएमओ संघ ने भी आरोपी के खिलाफ ज्ञापन सौंपते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने शारदा पटेल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।एसडीएम महिपाल सिंह गुर्जर ने कहा कि — किसी भी व्यक्ति द्वारा इस तरह की हरकत की जाएगी तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 5:32 pm

झज्जर में GRAP स्टेज-2 लागू ठोस ईंधन जलाने पर रोक:एंटी स्मोक गन से शहर में किया गया छिड़काव, शहर में निर्देशों के बाद भी जलाया कूड़ा

झज्जर में बढ़ते पॉल्यूशन को रोकने के लिए सड़कों पर छिड़काव किया जा रहा है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में बढ़ते प्रदूषण स्तर के बीच झज्जर जिले में भी अब ग्रेप (GRAP) स्टेज-2 लागू कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। वहीं निर्देशों के बाद शहर में आज फिर राजेश पायलट चौक पर अज्ञात ने कूड़े में आग लगा दी। अब जिले में कहीं भी कूड़े में आग लगाने, ठोस ईंधन जलाने या खुले में किसी भी प्रकार का दहन करने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। निर्देश लागू होने के तुरंत बाद नगर परिषद झज्जर ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए कार्रवाई शुरू कर दी। बुधवार को नगर परिषद चेयरमैन जिले सिंह सैनी ने एंटी स्मोक गन व स्प्रिंकलिंग वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन वाहनों से शहर में पानी का छिड़काव शुरू किया गया, ताकि सड़क की धूल व प्रदूषक कणों को नियंत्रित किया जा सके। नगर परिषद अधिकारियों ने बताया कि शहर में वायु गुणवत्ता सुधारने के लिए नियमित अंतराल पर छिड़काव किया जाएगा। सिलानी गेट चौक से लेकर अग्रसेन चौक तक बुधवार को विशेष अभियान के तहत पानी का छिड़काव किया गया। दो माह पहले खरीदी गई थी एंटी स्मोक गन नगर परिषद ने करीब दो माह पहले एंटी स्मोक गन और स्प्रिंकलिंग वाहन खरीदे थे। इनका उद्देश्य सर्दी के मौसम में धूल और धुएं को कम करना है, ताकि नागरिकों को स्वच्छ वातावरण मिल सके। चेयरमैन जिले सिंह सैनी ने कहा कि, झज्जर जिला एनसीआर क्षेत्र में आता है, इसलिए हमें दिल्ली और गुरुग्राम की तरह ही प्रदूषण नियंत्रण के सभी उपायों का पालन करना होगा। नगर परिषद पूरी सक्रियता से काम कर रही है और जल्द ही प्रदूषण पर अंकुश लगेगा। आदेशों के बावजूद कूड़े में लगी आग प्रशासनिक सख्ती के बावजूद बुधवार को राजेश पायलट चौक (बाईपास) के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने कूड़े के ढेर में आग लगा दी। आग लगने से आसपास के इलाके में घना धुआं फैल गया और हवा की गुणवत्ता बिगड़ गई। सूचना मिलते ही नगर परिषद के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। परिषद अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, और आग लगाने वालों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। क्या है GRAP स्टेज-2 ग्रेप (Graded Response Action Plan) राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण के स्तर के अनुसार लागू की जाने वाली एक चरणबद्ध कार्ययोजना है। स्टेज-1 तब लागू होती है जब वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुँचती है। स्टेज-2 “बहुत खराब” स्तर पर लागू की जाती है, जिसमें निर्माण कार्यों पर रोक, कूड़ा जलाने पर प्रतिबंध और वाहनों की निगरानी बढ़ाई जाती है। इसके बाद स्टेज-3 और स्टेज-4 क्रमशः “गंभीर” और “गंभीर प्लस” स्थिति में लागू होते हैं। प्रशासन ने लोगों से की अपील जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे कूड़ा या सूखी पत्तियों को न जलाएं, घरों में साफ-सफाई के लिए धूल उड़ाने से बचें, और वाहनों का उपयोग कम करें। प्रशासन ने यह भी कहा कि प्रदूषण फैलाने वालों पर जुर्माने और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 5:32 pm

डीग के लाला वाला कुंड में सैकड़ों मछलियां मरीं:प्रदूषण और अनदेखी से उठ रही बदबू, आवाजाही मुश्किल

डीग शहर का प्रसिद्ध लाला वाला कुंड इन दिनों अपनी सुंदरता के बजाय बदबू और मृत मछलियों के कारण चर्चा में है। जनता की लापरवाही और प्रशासन की अनदेखी के चलते कुंड का पानी प्रदूषित हो गया है, जिससे सैकड़ों मछलियां मर गई हैं। बुधवार दोपहर दीपक गुप्ता ने बताया कि कुंड में भारी मात्रा में पूजा सामग्री, फूल-मालाएं, प्लास्टिक की थैलियां और अन्य कचरा फेंका जा रहा है। इन अपशिष्ट पदार्थों के कारण जल की गुणवत्ता इतनी खराब हो चुकी है कि सैकड़ों मछलियों की मौत हो गई है। मृत मछलियों से उठ रही सड़ांध भरी दुर्गंध से आसपास का इलाका प्रभावित हो रहा है। लोगों को यहां से निकलना मुश्किल हो गया है। यह समस्या नई नहीं है। पूर्व में भी जलमहल के गोपाल सागर में सफाई न होने के कारण मछलियां मरी थीं। उस समय तत्कालीन जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज की फटकार के बाद प्रशासन ने सफाई करवाई थी, लेकिन बाद में स्थिति फिर बिगड़ गई। डीग जैसे ऐतिहासिक शहर में स्थित कुंड, बावड़ियां और कुएं न केवल धार्मिक आस्था के केंद्र हैं, बल्कि स्थानीय जलस्तर को बनाए रखने में भी इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। स्वच्छता की अनदेखी से इन जल स्रोतों का जलस्तर लगातार घट रहा है और जलीय जीव-जंतु विलुप्ति की ओर बढ़ रहे हैं। स्थानीय समाजसेवियों और पर्यावरण प्रेमियों ने प्रशासन से अपील की है कि लाला वाला कुंड सहित सभी जल स्रोतों की नियमित सफाई करवाई जाए। उन्होंने जनता से भी जल में पूजा सामग्री और प्लास्टिक कचरा न डालने की अपील की है। स्थानीय नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते कदम नहीं उठाए गए, तो डीग के ये जल स्रोत इतिहास बन जाएंगे।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 5:32 pm

स्वास्थ्य विभाग ने बिना पंजीयन क्लीनिक सील किया:सीएमओ ने इंजेक्शन से मासूम की मौत के बाद की कार्रवाई

भदोही में स्वास्थ्य विभाग ने एक बिना पंजीयन वाले क्लीनिक को सील कर दिया है। यह कार्रवाई 21 अक्टूबर को मासूम करण कुमार की इंजेक्शन लगाने के बाद हुई मौत के मामले में की गई है। मामला भदोही थाना क्षेत्र के सरोही बाजार का है। जानकारी के अनुसार, एक कथित बंगाली डॉक्टर द्वारा यह क्लीनिक बिना किसी वैध पंजीकरण के चलाया जा रहा था। मासूम करण कुमार को इंजेक्शन दिए जाने के बाद उसकी मृत्यु हो गई थी। परिजनों ने इस घटना की सूचना 21 अक्टूबर को ही स्वास्थ्य विभाग को दी थी। शिकायत मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने क्लीनिक के पंजीकरण की जांच की। जांच में पाया गया कि क्लीनिक का कोई वैध पंजीकरण नहीं था। जो धोखाधड़ी और झोलाछाप प्रैक्टिस की श्रेणी में आता है। सीएमओ डॉ. संतोष चक के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार सरोही बाजार स्थित इस क्लीनिक पर पहुंचकर सील करने की कार्रवाई की। विभाग ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए भी अवगत कराया है। इस कार्रवाई के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पुलिस टीम और एक मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 5:32 pm

टीकमगढ़ में टोकन व्यवस्था से खाद वितरण शुरू:कलेक्टर ने किसानों के लिए पीने के पानी और भोजन की व्यवस्था करने को कहा

टीकमगढ़ में बुधवार से टोकन व्यवस्था के माध्यम से खाद का वितरण शुरू हो गया है। जिला प्रशासन ने नकद खाद खरीदने के लिए सात केंद्र स्थापित किए हैं। इसी क्रम में कलेक्टर विवेक श्रोतिय ने कृषि उपज मंडी खरगापुर में बनाए गए नकद खाद वितरण केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए समिति के कर्मचारियों को किसानों के लिए पीने के पानी और भोजन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। कलेक्टर विवेक श्रोतिय ने बताया कि किसानों को 17, 18 और 19 अक्टूबर को खाद के टोकन वितरित किए गए थे। इन टोकनों के आधार पर, 22 अक्टूबर से खाद का नगद वितरण प्रारंभ किया गया है। किसानों को अलग-अलग तिथियों के टोकन दिए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि समिति द्वारा किसानों को उनकी कृषि भूमि के रकबे के अनुसार खाद वितरित की जा रही है। 22, 23, 24 और 25 अक्टूबर को डबल लॉक गोदामों और मार्कफेड के गोदामों से खाद का वितरण किया जाएगा। किसान अपने टोकन पर लिखी निर्धारित तिथि पर गोदाम पहुंचकर, मूल टोकन जमा कर, पी.ओ.एस. मशीन पर अंगूठा लगाकर और नकद भुगतान कर खाद प्राप्त कर सकते हैं। प्रत्येक गोदाम से प्रतिदिन लगभग 200 किसानों को खाद वितरित की जाएगी। जिले में कुल सात गोदामों से खाद का वितरण किया जा रहा है। इस नई व्यवस्था से नकद खाद प्राप्त करने वाले किसानों को यह निश्चितता रहेगी कि उन्हें किस दिन खाद मिलेगी। इससे वितरण केंद्रों पर अत्यधिक भीड़ और खाद प्राप्त करने की अनिश्चितता जैसी समस्याओं से बचा जा सकेगा। यह सुविधा विशेष रूप से टीकमगढ़ जिले के किसानों के लिए ही बनाई गई है।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 5:32 pm

मंडला में मंत्री संपतिया उइके ने की गोमाता की पूजा:खीर-पूड़ी का कराया भोग, अहीर नृत्य हुआ; गोपालकों को किया सम्मानित

मंडला में गोवर्धन पूजा के मौके पर बुधवार को आमनाला स्थित दयोदय गोशाला में एक कार्यक्रम हुआ। इस दौरान मध्यप्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके ने पारंपरिक विधि-विधान से गौ माता की पूजा-अर्चना की। उन्होंने गाय को खीर, पुड़ी और लड्डू खिलाकर गोवर्धन पूजा का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, सीईओ शाश्वत मीणा सहित जिला प्रशासन के अधिकारी और गौशाला प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित रहे। मंत्री संपतिया उइके ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में गौपालकों को निरंतर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि गौशालाओं में पानी, चारा और शेड की व्यवस्था बेहतर की जा रही है। सरकार गौ पालन को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है, जिससे दुग्ध उत्पादन बढ़ा है और गौपालकों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है। इस अवसर पर परंपरागत अहीर नृत्य भी आयोजित हुआ। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले गोपालकों को शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 5:30 pm

गोवर्धन पूजन पर श्रद्धालुओं को अन्नकूट प्रसाद का वितरण:गौवंश और प्रकृति के प्रति आस्था का अनूठा संगम

तुंगा क्षेत्र में मंगलवार को गोवर्धन पूजा और अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। यह पर्व गौवंश और प्रकृति के प्रति आस्था का अनूठा संगम है। इस अवसर पर घरों में गोवर्धन पूजा की गई, वहीं मंदिरों में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन हुआ। क्षेत्र के मंदिरों में भी अन्नकूट महोत्सव का विशेष आयोजन किया गया। नगर आराध्य देव चारभुजा नाथ मंदिर, पदमनाथ मंदिर, कोट के बालाजी मंदिर और बिहारी जी का मंदिर सहित दर्जनों मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। इन मंदिरों में भगवान को अन्नकूट का विशेष भोग लगाया गया। मुख्य पुजारियों ने महाआरती के बाद उपस्थित श्रद्धालुओं को अन्नकूट प्रसाद का वितरण किया। इस दौरान सभी ने गोवंश और अपने परिवार की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। परंपरा के अनुसार, घरों में गाय के गोबर से गोवर्धन पर्वत का प्रतीक बनाया गया। महिलाओं ने विधि-विधान से गोवर्धन भगवान की पूजा-अर्चना की और परिक्रमा कर परिवार व गोवंश की खुशहाली की कामना की।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 5:30 pm

रामजीपुरा कला में 500 से अधिक छात्रों ने लिया भाग:मोहित, अनिता को साइकिल; हंसा, चेतन को मेडल व नकद पुरस्कार

किशनगढ़ रेनवाल उपखंड क्षेत्र के रामजीपुरा कला गांव में खेल और स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस वार्षिक आयोजन में गांव और आसपास के क्षेत्रों से 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजनकर्ताओं ने बताया कि यह प्रतियोगिता पिछले छह वर्षों से निरंतर हो रही है। इसे परंपरागत रूप से होली और दीपावली के अवसर पर आयोजित किया जाता है। मैराथन दौड़ लगभग 1 किलोमीटर लंबी थी, जिसमें प्रतिभागियों ने जोश और प्रतिस्पर्धा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौरी कुमावत थे, जबकि अध्यक्षता नरेंद्र नवोढ़ा ने की। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर राजेश देशवाल, विशाल कुमावत, राकेश कुमावत (अध्यक्ष, तहसील युवा कुमावत समाज), निरंजन सिंह शेखावत, राजेंद्र नागा, छीतरमल बाजरोलिया, सुरेश गोयल और रामेश्वर लाल प्रजापत सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। जूनियर वर्ग में मोहित यादव और अनिता कुमावत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिन्हें पुरस्कार के रूप में साइकिलें प्रदान की गईं। सीनियर वर्ग में हंसा कुड़ी और चेतन कुमावत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया। उन्हें मेडल और 2100 रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, अच्छा प्रदर्शन करने वाले अन्य खिलाड़ियों को भी मेडल दिए गए। ग्रामीणों ने ऐसे आयोजनों की सराहना करते हुए कहा कि ये युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देते हैं। यह पूरा कार्यक्रम उत्साह और सामाजिक एकता का प्रतीक रहा।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 5:29 pm

लुधियाना के दुगरी में महीने से बंद कोठी में चोरी:दिवाली की सफाई के दौरान चोर रंगे हाथ पकड़ा

लुधियाना के दुगरी इलाके में पुरानी पुलिस चौकी के पास मेन रोड नियर लेबर कॉलोनी में दिवाली की सुबह सफाई करने पहुंचे रॉबिन ने अपने बंद घर में एक चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया। रॉबिन ने बताया की वह अपने परिवार के साथ दो महीने से बंद पड़ी कोठी नंबर 18 में दिवाली की सफाई करने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्हें एक कमरे से आवाज़ सुनाई दी। जब उन्होंने दरवाजा खोला तो देखा कि एक व्यक्ति कमरे के अंदर चोरी कर रहा था। रॉबिन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने अपना नाम सुनिल बताया और कहा कि वह इसी मोहल्ले का रहने वाला है। रॉबिन ने बताया कि 19 तारीख को उन्हें गली के लोगों से फोन आया था कि उनके पुराने घर से पानी बह रहा है। जब 20 अक्टूबर को वह वहां पहुंचे तो देखा कि पानी की मोटर गायब थी और टोटियां 2 एल ई डी 43 ईंच एसी की पाइप बिजली की तारे सब ग़ायब थी और सभी कमरों के ताले तोड़ और अलमारी से कुछ कपड़े भी ग़ायब थे ।21 तारीख की सुबह वही व्यक्ति फिर से चोरी करने आया जिस पर शक है कि घर में हुई पिछली चोरियों के पीछे भी वही आरोपी हो सकता है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 5:28 pm

गोवर्धन पूजा पर बनाई आकर्षक रंगोलियां:गोबर और रंगों से उकेरी कृष्ण-राम की कलाकृति, लोगों ने पूजन कर सेल्फी भी ली

झाबुआ जिले के झकनावदा में दीपावली उत्सव के दौरान गोवर्धन पूजा पर विशेष रंगोलियां बनाई गईं। गोबर और रंगोली के रंगों से बनी भगवान कृष्ण की गोवर्धन पर्वत उठाते हुए और भगवान राम की कलाकृतियां नगर में आकर्षण का केंद्र रहीं। इन रंगोलियों को देखने ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी और उन्होंने पूजन कर सेल्फी भी ली। नगर की लक्ष्मी चौधरी ने सिरवी मोहल्ले में स्थित आई माता जी मंदिर के समीप मोतीलाल चौधरी के घर के प्रांगण में एक सुंदर रंगोली उकेरी। उन्होंने गोबर और रंगोली के रंगों का उपयोग कर भगवान कृष्ण को गोवर्धन पर्वत उठाते हुए दर्शाया। इस रंगोली को बनाने में उन्हें लगभग दो घंटे का समय लगा, जिसकी सुंदरता देखकर महिलाएं और बालिकाएं भगवान कृष्ण के साथ सेल्फी लेने से खुद को रोक नहीं पाईं। इसी तरह, लक्ष्मी चौधरी ने अपने घर के आंगन में राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी की तर्ज पर भगवान राम के सिंहासन पर विराजमान होने की एक मनमोहक रंगोली बनाई। इस कलाकृति को भी उन्होंने दो घंटे में पूरा किया।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 5:28 pm

बुजुर्ग की ट्रेन से कटकर मौत:अशोकनगर में दोनों पैर कटकर शरीर से अलग हुए, वृंदावन जाने को निकले थे

अशोकनगर में माता मंदिर के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक 62 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। यह घटना बुधवार को दोपहर के समय हुई। मृतक की पहचान देवखेड़ी निवासी सिरनाम सिंह पुत्र बादल सिंह धाकड़ के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, सिरनाम सिंह बुधवार सुबह अपने घर से वृंदावन जाने की बात कहकर निकले थे। ट्रेन की चपेट में आने से उनके दोनों पैर कटकर अलग हो गए और सिर में भी गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को वाहन से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ ही देर में उसकी शिनाख्त हो गई। जिला अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बुजुर्ग बाय रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर कैसे पहुंचे।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 5:28 pm

मंडी बामोरा स्कूल की तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य सस्पेंड:40,900 रु. की वसूली राशि जमा नहीं की, ऑडिट में मिली थी नियम विरुद्ध भुगतान की गड़बड़ी

सागर संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंडी बामोरा की तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य सीमा कौशल (उच्च माध्यमिक शिक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन पर नियम विरुद्ध भुगतान करने और 40,900 रुपए की वसूली की राशि जमा नहीं करने पर यह कार्रवाई की गई है। निलंबन आदेश बुधवार को जारी किया गया है। ऑडिट में मिली थीं अनियमितताएंकमिश्नर कार्यालय से जारी निलंबन आदेश के अनुसार, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग द्वारा प्रस्ताव में बताया गया कि जिला शिक्षा अधिकारी सागर के जांच प्रतिवेदन के अनुसार, सीमा कौशल के (तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य) कार्यकाल का ऑडिट कराने के लिए एक दल गठित किया गया था। इस दल ने संस्था की स्थानीय निधियों का परीक्षण किया, जिसमें नियम विरुद्ध भुगतान समेत अन्य अनियमितताएं पाई गईं। 40,900 की वसूली, नहीं जमा की राशिऑडिट दल द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन के आधार पर सीमा कौशल से प्रतिउत्तर (जवाब) चाहा गया था। उनका प्रतिउत्तर समाधानकारक नहीं पाए जाने पर 40,900 रुपए की वसूली के निर्देश दिए गए। इसके लिए उन्हें पुनः पत्र भी जारी किया गया। लेकिन संबंधित द्वारा नियम विरुद्ध भुगतान की यह राशि संस्था के खाते में जमा नहीं की गई। 'आदेश नहीं मानतीं, अनावश्यक शिकायतों से माहौल बिगाड़ा'जांच प्रतिवेदन में यह भी बताया गया कि सीमा कौशल के द्वारा प्राचार्य के आदेशों और निर्देशों का पालन नहीं किया जाता है। वे (प्रभारी प्राचार्य कौशल) अपने मूल कर्तव्य को छोड़कर संस्था के कर्मचारियों और प्राचार्य की अनावश्यक शिकायतों में संलग्न रहती हैं। छात्रों की पढ़ाई हो रही थी प्रभावितरिपोर्ट के मुताबिक, इन शिकायतों से विद्यालय का वातावरण दूषित होता है और छात्र-छात्राओं का अध्यापन कार्य (पढ़ाई) भी प्रभावित होता है। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग से प्राप्त इसी प्रस्ताव के अवलोकन के बाद, संभाग कमिश्नर ने सीमा कौशल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 5:27 pm

भदोही में पट्टे की जमीन पर अंबेडकर प्रतिमा स्थापित:तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात; 10 लोगों पर FIR दर्ज

भदोही में पट्टे की जमीन पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने के बाद तनाव का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रतिमा को हटा दिया गया। प्रधानपति सहित 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला चौरी थाना क्षेत्र के दुरासी गांव का है। यह घटना दिवाली की रात की है। ग्रामीणों ने भोर में शौच के लिए निकलते समय मैदान में अचानक अंबेडकर की प्रतिमा देखी, जिससे वे हैरान रह गए। रातोंरात प्रतिमा स्थापित होने की खबर फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा होने लगी। बताया जा रहा है कि जिस जमीन पर यह प्रतिमा रखी गई थी, वह सविता देवी, मीरा देवी और विवेक सहित अन्य लोगों के नाम लगभग तीन बीघा पट्टे पर दर्ज है। पट्टेदार भी सुबह होते ही मौके पर पहुंच गए। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। चौरी और औराई थानों की पुलिस फोर्स के साथ तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जमीन के कागजात की जांच की और प्रतिमा हटाने का प्रयास किया, जिसका बड़ी संख्या में लोगों ने विरोध किया। कड़ी मशक्कत के बाद प्रतिमा को हटाकर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। इस मामले में चौरी पुलिस ने प्रधानपति समेत 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 5:27 pm

ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत:प्रयागराज में बाराही माता मंदिर पर दर्शन के बाद हुआ हादसा

प्रयागराज के दिघिया चौकी क्षेत्र के गरेथा गांव स्थित बाराही माता मंदिर पर दर्शन करने आईं एक महिला की बुधवार दोपहर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर दिघिया चौकी प्रभारी विक्की गुप्ता ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए स्वरूप रानी अस्पताल प्रयागराज भेज दिया। कोरांव थाना क्षेत्र के गजाधरपुर निवासी अमरनाथ साहनी अपनी 30 वर्षीय पत्नी संजू और बच्चों के साथ मन्नत पूरी होने पर मंदिर दर्शन के लिए आए थे।दर्शन के बाद दोपहर लगभग 1 बजे परिवार घर वापस जाने के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अमरनाथ अपने बेटों मोहन, आलोक और बेटी गुड़िया के साथ ट्रैक पार कर गए।संजू हाथ में प्रसाद लेकर ट्रैक पार कर रही थीं, तभी डाउन लाइन पर आ रही एक तेज रफ्तार एक्सप्रेस ट्रेन के झोंके से वह असंतुलित हो गईं। हाथ में नारियल और जल भरा लोटा होने के कारण वह खुद को संभाल नहीं पाईं और ट्रेन से टकराकर दूर जा गिरीं, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। पत्नी की मृत्यु से अमरनाथ और उनके तीनों बच्चे सदमे में आ गए। अमरनाथ ने बताया कि संजू मन्नत पूरी होने पर माता के दर्शन के लिए आई थीं।स्थानीय लोगों के अनुसार, मंदिर के पास फुट ओवर ब्रिज न होने के कारण अक्सर श्रद्धालु रेलवे ट्रैक पार करते समय हादसों का शिकार होते हैं।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 5:26 pm

दतिया में गुरुवार को बिजली कटौती:मेंटेनेंस के कारण शहर-गांव में अलग-अलग समय पर बंद रहेगी सप्लाई

दीपावली निकलने के बाद बिजली कंपनी द्वारा गुरुवार से शहर व ग्रामीण क्षेत्र के फीडरों पर मेंटेनेंस किया जाएगा। कल गुरुवार को मेंटेनेंस के दौरान विभिन्न फीडरों पर शहर व गांव में अलग-अलग समयों पर बिजली बंद रहेगी। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हनुमान गढ़ी, दूध डेयरी, फिल्टर प्लांट, राजघाट तिराहा, कृष्णा पैलेस, कचहरी, बुंदेला कॉलोनी एवं सिविल लाइंस से संबंधित क्षेत्रों में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली बंद रहेगी। शहर में ही अगरबत्ती फैक्ट्री, मुक्तिधाम, गड़रिया की चौकी, माइक्रोवेब टावर, एस एफ कालोनी, मेडिकल कॉलेज हास्टल, 29 वीं बटालियन आफिस, एस ए एफ, न्यू कलेक्ट्रेट से संबंधित क्षेत्र में सुबह 8 बजे से 10 बजे तक तथा राजघाट कालोनी में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में उनाव, सरसई फीडर से निकलने वाले सभी 11 केवी फीडर से संबंधित क्षेत्रों, सिंधवारी, बीकर 2, कामद, गोराघाट, भदोना, बड़ौनी, घूघसी, लमकना, बड़ौनकला एवं सीतापुर आबादी फीडरों के अलावा बामरौल, बानौली, सिलोरी एवं भांसड़ा पंप 1 फीडरों पर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। बिजली कंपनी द्वारा यह आवश्यकतानुसार घटाया बढ़ाया जा सकता है।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 5:26 pm

उदयपुर के फ्लाईओवर 35% तो एलिवेटेड रोड 15% काम हुआ:दिसम्बर 2026 तक पूरे करने है दोनों प्रोजेक्ट, एलिवेटेड का काम अटकता ही गया

झीलों की नगरी उदयपुर में यातायात व्यवस्था को ठीक करते हुए जाम से मुक्ति दिलाने के लिए शहर में बनाए जा रहे एलिवेटेड रोड और फ्लाईओवर प्रोजेक्ट के तहत काम चल रहा है। दिसम्बर 2026 तक दोनों प्रोजेक्ट का काम पूरा होगा। इन प्रोजेक्ट के काम की की वर्तमान में प्रोग्रेस रिपोर्ट पर पेश है एक रिपोर्ट- सबसे बड़ी बात यह है कि पारस तिराहे से कर भवन तक बनने वाले फ्लाईओवर का काम तेजी से चल रहा है तो सिटी स्टेशन से कोर्ट चौराहा के पास तक बनने वाले एलिवेटेड रोड के काम में कई अड़चने आई और अभी काम की स्पीड धीमी है। एलिवेटेड रोड का करीब 15 प्रतिशत काम हुआ है और मेले के चलते कुछ जगह काम अटक गया है जो अब वापस शुरू होगा। इसी प्रकार फ्लाईओवर का काम जो उदयपुर विकास प्राधिकरण करवा रहा है उसमें करीब 30 से 35 प्रतिशत काम हुआ है। एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट के बारे में जानिए उदयपुर के सिटी रेलवे स्टेशन रोड से बंशी पान (कलेक्टर बंगला) तक 2.7 किमी एलिवेटेड रोड बनाने का काम चल रहा है। दीपावली-दशहरा मेले के कारण टाउन हॉल रोड पर काम रोक दिया गया। प्रोजेक्ट का उद्घाटन दिसंबर, 2024 को हुआ था। 28 दिसंबर से सॉल्टेस्टिंग (मिट्टी की जांच) शुरू हुई। एलिवेटेड रोड का काम पूरा करने की डेडलाइन दिसंबर 2026 है। अब तक केवल 15 प्रतिशत काम ही पूरा हुआ है। अब तक 9 माह समय बीत चुका है। उदियापोल चौराहा के आसपास की जमीन के नीचे नदी पेटा आने के कारण मिट्टी ज्यादा होने से चट्टानें 15-20 मीटर नीचे हैं। चौराहे से पहले तक पिलर 3 मीटर गहराई में थे। अब ये ज्यादा गहराई में जाएंगे। फाउंडेशन के ढांचे की डिजाइन में भी बदलाव हुआ है। सिटी स्टेशन से कोर्ट चौराहा के आगे तक एलिवेटेड रोड के पूरे मार्ग में 17-17 फीट के 100 पिलर खड़े किए जाएंगे, इंजीनियर बताते है कि पिलर की संख्या 100 से करीब 102 के बीच हो सकती है। एलिवेटेड पर इतना होगा खर्चा एलिवेटेड रोड पर करीब 136.89 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसमें उदयपुर नगर निगम निगम 47.91 करोड़ रुपए, उदयपुर विकास प्राधिकरण (यूडीए) 61.60 करोड़ रुपए और 27.38 करोड़ रुपए राज्य सरकार की ओर से खर्च किए जाएंगे। जानिए टू-लेन एलिवेटेड रोड के बारे मेंउदयपुर शहर के सिटी रेलवे स्टेशन से कोर्ट चौराहा स्थित कलेक्टर बंगले के आगे बंशी पान तक करीब 2.7 किमी लंबा एलिवेटेड रोड बनेगा। निर्माण के लिए नगर निगम उदयपुर ने 179.14 करोड़ की निविदा निकाली थी। डीपीआर में अनुमानित लागत 208 करोड़ रुपए आंकी गई थी। टेंडर में 12 एजेंसियों ने हिस्सा लिया। सबसे कम दर वाली एजेंसी ट्रांसरेल लाइटिंग प्राइवेट लिमिटेड इसे 136.89 करोड़ में बनाने को तैयार हुई। 2 साल में एलिवेटेड रोड बनानी होगी। यह रहेगा एलिवेटेड का रूटसिटी स्टेशन से आगे एलिवेटेड रोड पर चढ़ना होगा। इसके बाद इसका रूट उदयापोल, सूरजपोल, टाउनहॉल रोड, देहलीगेट, कलेक्ट्री रोड, कोर्ट चौराहा, कलेक्टर बंगला होगा और आगे बंशीपान के वहां नीचे उतरेगी। फ्लाईओवर प्रोजेक्ट के बारे में जानिए उदयपुर के हिरणमगरी सेक्टर-11 से कर भवन तक आधा किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर बनेगा। दिसम्बर 2026 तक बनने वाला यह फ्लाईओवर करीब 12 मीटर चौडा होगा, जिसमें टू लेन बनेगी।फ्लाईओवर और अंडरपास करीब 42.30 करोड रुपए की लागत से बनेगा और यह फ्लाईओवर करीब 520 मीटर लम्बा होगा, जो सेक्टर 11 के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से करीब 40 फीट आगे से शुरू होगा और पारस तिराहे को पार करता हुआ टैक्स भवन और विद्युत विभाग की दीवार के बीच में जाकर उतरेगा। फ्लाईओवर के साथ-साथ पटेल सर्कल से पहले अंडरपास भी बनाया जाएगा। यह अण्डरपास फ्लाईओवर के समाप्त होने के करीब 130 फीट बाद बनेगा, जिससे किसी भी वाहन चालक को अगर उदयापोल की ओर जाना होगा तो वह अण्डरपास से होकर निकल जाएगा और जिसे खांजीपीर की ओर जाना होगा वह सर्विस रोड़ से होकर जा सकेगा। इस फ्लाईओवरसे उदयापोल, रोडवेज और रेलवे स्टेशन से गोवर्धन विलास आने और जाने वाले वाहनों को ट्रैफिक के बीच फंसने से राहत मिलेगी।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 5:24 pm

1000 रुपए के लिए युवक की हत्या का प्रयास:उधार के रुपए मांगने पर चाकू से हमला, जिला अस्पताल में भर्ती

उधार के पैसे मांगना एक युवक को इतना भारी पड़ गया कि उस पर चाकू से हमला कर दिया गया। मामला बरेली जिले के सिरौली कस्बे का है, जहां दबंगों ने दिनदहाड़े युवक को घेरकर बेरहमी से पीटा और पेट में चाकू मार दिया। घायल युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रुपए मांगने पर भड़के दबंगजानकारी के मुताबिक, कस्बा सिरौली निवासी शाहबाज पुत्र इख़यार गांव में सिलाई का काम करता है। कुछ समय पहले गांव के ही मिक्की नाम के युवक ने उससे 1000 रुपए उधार लिए थे। जब शाहबाज ने अपनी रकम वापस मांगी तो मिक्की और उसका भाई असलम भड़क गए। आरोप है कि दोनों ने पहले शाहबाज का मोबाइल और 5000 रुपए छीन लिए और फरार हो गए। शिकायत करने पहुंची मां, अगले दिन हुआ हमलाशाहबाज की मां ने इस बात की शिकायत करने की कोशिश की तो अगले ही दिन मिक्की और असलम अपने साथियों के साथ शाहबाज के घर पहुंचे। उन्होंने शाहबाज पर लाठी-डंडों से हमला किया और फिर चाकू से उसके पेट पर कई वार किए। गंभीर रूप से घायल शाहबाज मौके पर ही बेहोश होकर गिर गया। हालत गंभीर, आरोपी फरारस्थानीय लोगों ने किसी तरह घायल को सीएचसी पहुंचाया, जहां से हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के मुताबिक शाहबाज की हालत फिलहाल गंभीर है। सूचना पर सिरौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि हमलावरों की तलाश की जा रही है। जल्दी ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 5:24 pm

मोतीडूंगरी गणेश मंदिर और गोविंददेवजी मंदिर में चढ़ा अन्नकूट भोग:दीया कुमारी पहंची दर्शन करने; युवाओं से धार्मिक-सांस्कृतिक मूल्यों को अपनाने और उन्हें आगे बढ़ाने का किया आह्वान

जयपुर में दीपावली के बाद बुधवार को गोवर्धन पूजा और अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। घरों और मंदिरों में गोबर से गोवर्धन बनाकर पूजा की गई, अन्नकूट प्रसाद वितरित हुआ और सुख-समृद्धि की कामना की गई। जयपुर में गोविंददेवजी मंदिर में भी अन्नकूट महोत्सव आयोजित किया गया। ठाकुरजी को 350 किलो सामग्री से बने भोग अर्पित किए गए। महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में पूजा-अर्चना और महाआरती हुई। भक्तों ने भगवान गोवर्धन की परिक्रमा कर घर-परिवार की खुशहाली की कामना की। शहर के कई इलाकों में महिलाएं घर के आंगन में गोबर से गोवर्धन बनाकर विधिपूर्वक पूजा कर रही थीं। पूजा में अन्नकूट का भोग लगाया गया, जिसमें दूध, दही, शहद, गंगाजल और बताशे शामिल थे। मान्यता है कि भगवान गोवर्धन को लेटे हुए पुरुष के रूप में बनाया जाता है और उनकी नाभि में दीपक रखा जाता है. प्रसाद बाद में सभी में वितरित किया गया। श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित गोवर्धन पूजा में हिस्सा लिया। घरों और मंदिरों में महिलाएं सुबह से ही पूजा की तैयारियों में व्यस्त रहीं। उन्होंने गाय के गोबर से गोवर्धन पर्वत की प्रतिमा बनाकर फूलों और रंगों से सजाया। पूजा के दौरान परिवार की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की गई। मंदिरों में अन्नकूट का आयोजन हुआ। बाजरा, कड़ी, खीर, चावल, भुजिया, पुए और हरी सब्जियों का भोग ठाकुर जी को अर्पित किया गया। अलग-अलग मंदिरों में हजारों श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से अन्नकूट प्रसादी ग्रहण की। वहीं, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने जयपुर स्थित प्रसिद्ध मोती डूंगरी गणेश मंदिर पहुंचकर भगवान गणेश के दर्शन किए और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर मंदिर के महंत कैलाश शर्मा ने विधिवत पूजा-अर्चना करवाई। उपमुख्यमंत्री ने भगवान गणेश को अन्नकूट की भोग प्रसादी अर्पित की और गोवर्धन पूजा के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा, आज के दिन मंदिर आकर भगवान का आशीर्वाद लेना हमारी संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है। हमें इस परंपरा को जीवित रखना चाहिए। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे भी धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को अपनाएं और उन्हें आगे बढ़ाएं। “हमारा कर्तव्य है कि हम नई पीढ़ी को अपने संस्कार और संस्कृति से परिचित कराएं,” यहां देखें फोटोज

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 5:24 pm

शामली में 3 अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरफ्तार, 26 बाइक बरामद:फर्जी नंबर प्लेट लगाकर 10 से 12 हजार में बेचने बेचते थे गाड़ी

शामली की कांधला और झिंझाना थाना पुलिस ने बाइक चोरों के अंतरराज्यीय गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 26 चोरी की मोटरसाइकिल, दो देशी तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में से एक का साथी अभी फरार है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह गैंग यूपी, हरियाणा, दिल्ली और उत्तराखंड में सक्रिय था और सैकड़ों बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। चोरी की बाइकें इकट्ठा कर इन्हें फर्जी दस्तावेजों के साथ बेचने का काम भी करता था। झिंझाना थाना पुलिस ने रोहित, पुत्र रिशिपाल, निवासी गांव तोंड, थाना झिंझाना को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 5 बाइक बरामद की। कांधला थाना पुलिस ने कैफ, पुत्र शराफत और शोएब, पुत्र इकराम, निवासी मोहल्ला अल्काला, कस्बा कैराना को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से 21 बाइक बरामद हुईं। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि सभी मोटरसाइकिलों पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी। बाइकों के फर्जी दस्तावेज करते थे तैयार एसपी एनपी सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी अंतरराज्यीय गैंग के सक्रिय सदस्य हैं और उन्होंने यूपी, हरियाणा, दिल्ली और उत्तराखंड में सैकड़ों चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। आरोपियों ने चोरी की बाइकों के फर्जी दस्तावेज बनाकर मात्र 10,000 से 12,000 रुपए में बेचने का काम किया। साथ ही पुलिस ने बताया कि इस गैंग का मुख्य सरगना कैराना कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है, जिसने चोरी की बाइकों को इकट्ठा करने के लिए गोदाम भी बनाया था। पुलिस आगे भी आरोपियों से पूछताछ कर अन्य सदस्य और गैंग की गतिविधियों का खुलासा करेगी।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 5:23 pm

प्रतापगढ़ में जमीनी विवाद में परिवार पर हमला:लाठी-रॉड से पीटा, 5 लोग घायल, दो महिलाओं के हाथ टूटे

प्रतापगढ़ के घाटमपुर सतैसा गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक परिवार पर हमला हुआ है। पड़ोसियों ने लाठी और लोहे की रॉड से पीटकर पांच लोगों को घायल कर दिया। यह घटना कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में दोपहर करीब तीन बजे हुई। हमले में दो महिलाओं के हाथ टूट गए, जबकि दो पुरुषों के सिर फट गए। कुल पांच घायल हुए हैं, जिनमें तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पीड़ित कुलदीप निर्मल के अनुसार, दबंगों ने उनकी पुश्तैनी आबादी की जमीन पर जबरन नाली खोल दी थी और कचरा बहा रहे थे। इसका विरोध करने पर उन पर हमला किया गया। पीड़ित परिवार ने कुछ महीने पहले भी कोतवाली देहात थाने में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। कुलदीप निर्मल ने धर्मराज यादव सहित एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। बताया जा रहा है कि हमलावर भी पीड़ित परिवार पर क्रॉस केस दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 5:23 pm

कांग्रेस के एक और जिलाध्यक्ष दावेदार का छलका दर्द:जिनको सब कुछ दिया, उन्होंने ही पीठ में छुरा घोंपा: सोशल मीडिया पर भड़के श्रीकुमार मेनन

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में जिलाध्यक्षों की सूची अभी घोषित नहीं हुई है, लेकिन भीतरखाने घमासान और नाराजगी खुलकर सामने आने लगी है। पार्टी के भीतर चल रही हलचल अब सोशल मीडिया के जरिए बाहर दिखने लगी है। ताजा मामला रायपुर जिले से जिलाध्यक्ष पद के दावेदार और वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रीकुमार मेनन का है, जिन्होंने सोशल मीडिया पर एक तीखी पोस्ट डालकर अपना दर्द बयां किया है। पोस्ट में उन्होंने ‘धोखा’, ‘गद्दार’ और ‘पीठ में छुरा’ जैसे शब्दों का प्रयोग किया है, जिससे राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। क्या लिखा है मेनन ने? श्रीकुमार मेनन ने अपनी पोस्ट में लिखा , किसी ने कहा कि आप इतना धोखा कैसे सह सकते हो, धोखा वो भी अपने लोगों से। तो मैंने कहा –धोखा तो नमकहराम और गद्दार करते हैं। जिनको हमने सब कुछ दिया, वही हमारी पीठ में छुरा भोंकते हैं। पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया गया है, लेकिन सियासी संकेत साफ हैं। माना जा रहा है कि जिलाध्यक्ष पद को लेकर किसी अंदरूनी राजनीति या निर्णय से वे आहत हैं। पोस्ट पर क्या बोले श्रीकुमार मेनन जब दैनिक भास्कर ने श्रीकुमार मेनन से संपर्क किया, तो उन्होंने कहा –यह पोस्ट व्यक्तिगत भावना से जुड़ी है। पार्टी से इसका कोई संबंध नहीं है। मैं पार्टी का कर्मठ कार्यकर्ता हूं और पार्टी के हर निर्णय का सम्मान करता हूं।” पहले भी झलक चुकी है नाराजगी श्रीकुमार मेनन से पहले शिव सिंह ठाकुर नामक एक अन्य दावेदार ने भी सोशल मीडिया पर अपनी निराशा व्यक्त की थी। उन्होंने लिखा था –रायपुर शहर अध्यक्ष के लिए आवेदन दिया था, लेकिन अब लग रहा है कि इंजीनियरिंग प्रोफेशन में लौटना पड़ेगा। हालांकि, उन्होंने बाद में अपनी पोस्ट डिलीट कर दी और कहा कि उनका राजनीति छोड़ने का कोई इरादा नहीं है। 17 पर्यवेक्षक तैयार कर रहे पैनल कांग्रेस ने 41 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के लिए 17 पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं, जो अपने-अपने जिलों से 6-6 नामों का पैनल बनाकर AICC को भेजेंगे। अंतिम मुहर हाईकमान की होगी। कांग्रेस बोली – गुटबाजी नहीं, व्यक्तिगत पीड़ा है कांग्रेस ने कहा कि संगठन सृजन का पारदर्शी प्रोसेस है। कोई कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर कुछ कहता है तो वह उसकी व्यक्तिगत भावना हो सकती है, लेकिन पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है। कांग्रेस ने कहा, कोई गुटबाजी नहीं, लोगों की व्यक्तिगत पीड़ा है संगठन सृजन का कार्यक्रम पूरी तरह से पारदर्शी है,उसमें छोटे से लेकर बड़े कार्यकर्ता तक अपनी दावेदारी कर सकते हैं, हर छोटे-बड़े कार्यकर्ता ने पर्यवेक्षक के पास आकर अपनी निष्पक्ष राय दी है, सोशल मीडिया पर जहां तक लिखने का सवाल है तो पार्टी की तरफ से कोई रोक-टोक नहीं है, हो सकता है किसी ने किसी से अपेक्षा की हो औऱ वैसा न हुआ हो, तो उन्होंने अपनी व्यक्तिगत पीड़ा व्यक्त की है, इसमें कहीं से कई गुटबाजी वाली बात नहीं है सुशील आनंद शुक्ला

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 5:23 pm

गोंडा में जगतनारायण हत्याकांड में दो पर FIR:पत्नी ने लगाया घर से बुलाकर मार डालने का आरोप, कड़ी सुरक्षा में अंतिम संस्कार

गोंडा जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में 60 वर्षीय जगत नारायण यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पत्नी प्रेम देवी ने अरमान और सौरभ नामक दो व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। नवाबगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक अभय सिंह को सौंपी है। जगत नारायण का शव कल दोपहर बल्लीपुर ग्राम पंचायत के रामपुर गांव के पास सड़क पर मृत अवस्था में मिला था। यह घटना संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी, जिसके बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। प्रेम देवी ने अपनी तहरीर में बताया कि अरमान उनके पति को सुबह घर से बुलाकर ले गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि अरमान और सौरभ ने अरमान की मां की दुकान के सामने धारदार हथियार से उनके पति के गले पर वार कर हत्या कर दी। प्रेम देवी के अनुसार, कुछ ग्रामीण इस घटना के गवाह भी हैं। नवाबगंज थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण दुर्घटना बताया गया है। हालांकि, परिजन हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने पर अड़े थे और अंतिम संस्कार करने से इनकार कर रहे थे। पुलिस ने परिजनों की मांग पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना अध्यक्ष ने कहा कि विवेचना के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कड़ी सुरक्षा के बीच मृतक जगत नारायण यादव का अंतिम संस्कार करवा दिया गया है, और गांव में भारी पुलिस बल तैनात है।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 5:21 pm

श्रावस्ती में अवैध गांजा के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार,:216 पुड़िया के साथ 3.7 किग्रा गांजा जब्त, आरोपियों को भेजा जेल

श्रावस्ती पुलिस ने अवैध गांजे की तस्करी के आरोप में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। सिरसिया और सोनवा थाना पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई में कुल करीब 3.7 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त किया है। सिरसिया थाना पुलिस ने सोनबरसा से चैलाही जाने वाले मार्ग पर मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों को पकड़ा। इनके पास से 2 किलो 488.5 ग्राम (399 पुड़िया) अवैध गांजा बरामद हुआ। थानाध्यक्ष शैलकांत उपाध्याय के नेतृत्व में उप निरीक्षक राजकिशोर गुप्ता और उनकी टीम ने यह कार्रवाई की। दोनों आरोपियों के खिलाफ सिरसिया थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं, सोनवा थाना पुलिस ने 21 अक्टूबर 2025 को रतनापुर बाजार स्थित टीन शेड के नीचे से एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान नीबू बाबा उर्फ राम समुझ गिरी पुत्र रामाधार, निवासी रतनापुर, थाना सोनवा, जनपद श्रावस्ती के रूप में हुई है। उसके पास से 216 पुड़िया, कुल 1.202 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। यह कार्रवाई थानाध्यक्ष बिशुनदेव पाण्डेय और उनकी टीम द्वारा की गई। नीबू बाबा के कब्जे से गांजे के अलावा एक कीपैड मोबाइल फोन, 4220 रुपए नकद, एक पॉकेट डायरी और एक पेन भी बरामद हुआ है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शैलेंद्र जायसवाल और शिवम जायसवाल उसे गांजा बिक्री के लिए उपलब्ध कराते हैं। समय-समय पर आकर हिसाब-किताब करते हैं। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 5:20 pm

मऊ पुलिस ने 6 मोबाइल फोन बरामद किए:1.60 लाख रुपये कीमत, मालिकों को वापस लौटाए गए

मऊ पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत 6 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन फोनों की कुल अनुमानित कीमत 1.60 लाख रुपये है। बरामद किए गए सभी मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को सफलतापूर्वक लौटा दिए गए हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी के निर्देश पर की गई। थाना दक्षिण टोला की साइबर टीम ने गुमशुदा मोबाइलों का पता लगाने के लिए सीईआईआर पोर्टल का प्रभावी ढंग से उपयोग किया। थाना दक्षिण टोला में दर्ज गुमशुदगी के आधार पर 5 मोबाइल फोन बरामद किए गए। इनमें संध्या सोनकर, शहनाज बानो, ताबीश कमाल, मुकेश मद्धेशिया और संतोष कुमार के फोन शामिल हैं, जिनकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 80,000 रुपये है। इसके अतिरिक्त, थाना दोहरीघाट द्वारा अवधेश चौहान पुत्र लाल बचन चौहान (निवासी सूरजपुर) का एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। इस फोन की अनुमानित कीमत भी लगभग 80,000 रुपये बताई गई है।मोबाइल फोन वापस मिलने पर आवेदकों ने पुलिस उच्चाधिकारियों तथा थाना दक्षिण टोला और थाना दोहरीघाट के अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। इस बरामदगी अभियान में थाना दक्षिण टोला के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह, कांस्टेबल नवनीत पाण्डेय, कांस्टेबल कुलदीप कुमार पटेल और महिला कांस्टेबल प्रीति सिंह शामिल थे।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 5:19 pm

सीतापुर में बैंकमित्र के घर 5 लाख की चोरी:सीसीटीवी में कैद वारदात, पुलिस पर तहरीर बदलने का आरोप

सीतापुर के सदरपुर थाना इलाके में लालपुर में बैंकमित्र के घर बीती रात बदमाशों ने धावा बोलकर सवा तीन लाख की नकदी व जेवर समेत करीब पांच लाख की चोरी कर ली। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पीड़ित ने सदरपुर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन पुलिस ने मामले में तहरीर बदलवाकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है। पीड़ित के आरोपों के बाद पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो गया है। पलालपुर पिपरी के हर गोविंद वर्मा पुत्र रामपाल इंडियन बैंक की शाखा हाजीपुर में बैंकमित्र नियुक्त है। बुधवार की भोर सुबह बदमाश हरगोविंद घर के पीछे से दाखिल हो गए। पीड़ित के अनुसार बदमाशों ने अलमारी का लॉक तोड़कर तीन लाख 20 हजार रुपए नकद, सोने की एक जोड़ी झुमकी, एक सुई धागा, एक माला, चांदी की एक जोड़ी पायल, दो सिक्के समेत करीब पांच लाख की चोरी कर ली। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। परिवारजन को घटना की जानकारी सुबह हुई। पीड़ित ने तहरीर देकर घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर मामले की गहन जांच कराई जा रही है। वहीं पीड़ित बैंकमित्र ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने मामले में कार्रवाई के बजाय तहरीर बदलवा कर चोरी की रकम को कम करवा दिया है।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 5:18 pm

बहादुरगढ़ के EX MLA राजेंद्र जून का आरोप:विकास ठप, भ्रष्टाचार चरम पर; विधायक भाई-भतीजावाद और भाजपा से मिलीभगत में जुटे

बहादुरगढ़ से कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून ने प्रदेश सरकार और स्थानीय विधायक राजेश जून के एक साल के कार्यकाल पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इस एक साल में बहादुरगढ़ आज तक की सबसे बदहाल स्थिति में पहुंच गया है। इसका सीधा कारण यहां के विधायक की नाकामी, अहंकार और भ्रष्टाचार है।चुनाव के दौरान एक महीने में बहादुरगढ़ की कायाकल्प करने का दावा करने वाले राजेश जून ने एक साल में यहां की अभूतपूर्व दुर्गति कर दी है। बहादुरगढ़ में दिए बयान में पूर्व विधायक जून ने कहा कि बहादुरगढ़ में विधायकी का फीता दो-दो नेताओं के हाथ में है। दोनों में श्रेय और पावर की होड़ मची है, जबकि जनता के मुद्दों पर कोई गंभीरता नहीं दिखाई जा रही। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले एक साल में भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी को खुली छूट दी गई है।वर्तमान विधायक जनसेवा नहीं, स्वार्थ की राजनीति कर रहेराजेंद्र जून ने कहा कि वर्तमान विधायक जनसेवा नहीं, स्वार्थ की राजनीति कर रहे हैं। चुनाव से पहले राजेश जून पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गुणगान करता था। विधायक बनने पर अपनी महत्वाकांक्षा पूरी करने के लिए रातों रात भाजपा के पाले में जा बैठा। उन्होंने दावा किया कि ये आगामी चुनाव से पहले फिर कांग्रेस में वापसी का प्रयास करेगा, क्योंकि इनकी कोई विचारधारा नहीं है। पूर्व विधायक ने कहा कि यहां तक कि जो भी आमजन इनसे मिलने जाता है, उनके साथ ठीक से बात तक नहीं की जाती। इससे इनकी अहंकारी शैली साफ झलकती है।विधानसभा में कई मुद्दे उठाने का दावा किया, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहींजून ने कहा कि विधानसभा में विधायक ने कई मुद्दे उठाने का दावा किया था, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि बालौर गांव में करीब 50 एकड़ में अवैध कॉलोनी काटने का मामला विधायक ने उठाया था, मगर आज उस पर पूरी तरह चुप हैं। यह चुप्पी भ्रष्टाचार का संकेत है।सीवर व्यवस्था और सड़कों की दुर्दशा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बरसात में बहादुरगढ़ डूबने की स्थिति में पहुंच गया था। आज हर कॉलोनी की सड़कें टूटी पड़ी हैं, सीवर ओवरफ्लो हो रहा है और अधिकारी-नेता की मिलीभगत से जनता परेशान है।चुनाव में कांग्रेस के नाम पर वोट मांगने का आरोपपूर्व विधायक ने कहा कि अपने कार्यकाल में उन्होंने 80 रिहायशी कॉलोनियों को वैध कराया था और उनमें सुविधाएं दिलाई थी, जबकि अब स्थिति यह है कि एक भी नई कॉलोनी वैध नहीं कराई गई, बल्कि गोदाम की जमीन पर अधिकारियों के साथ मिलकर गैर कानूनी रूप से प्लॉटिंग की जा रही है।जून ने आरोप लगाया कि विधायक ने चुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के नाम पर वोट लिए, लेकिन सत्ता मिलने के बाद रातों रात भाजपा के पाले में चले गए। उन्होंने कहा कि आज बहादुरगढ़ में कोई सरकारी विभाग ऐसा नहीं बचा, जहां भ्रष्टाचार न फैला हो। जनता अब सब जान चुकी है। बहादुरगढ़ की सड़कें, सीवर और विकास कार्य सब बर्बाद हो चुके हैं। यह सरकार और यहां के विधायक जनता के विश्वास पर खरे नहीं उतरे हैं।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 5:18 pm

अंबेडकर की मूर्ति तोड़ी, सिर किया धड़ से अलग:दतिया में ग्रामीणों ने किया हंगामा; पुलिस ने समझाइश देकर कराया शांत

दतिया के दुरसड़ा थाना अंतर्गत गांव खिरियाघोंघू में मंगलवार रात अज्ञात असामाजिक तत्वों ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की स्थापित मूर्ति को तोड़फोड़ कर खंडित कर दिया। बुधवार सुबह जब ग्रामीणों ने मूर्ति का सिर टूटा देखा तो गांव में आक्रोश फैल गया और लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने करीब चार घंटे की समझाइश के बाद ग्रामीणों को शांत कराया और जल्द ही नई मूर्ति स्थापित करने का आश्वासन दिया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बुधवार सुबह पता चला, मौके पर मिला टूटा सिरबुधवार सुबह जब ग्रामीण जागे तो इस घटना का खुलासा हुआ। उन्होंने देखा कि मूर्ति का सिर टूटा हुआ था और उसके टुकड़े मौके पर ही बिखरे पड़े थे। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने 4 घंटे समझाइश देकर शांत करायाहंगामे की सूचना मिलते ही दुरसड़ा थाना पुलिस, कोतवाली टीआई धीरेन्द्र मिश्रा और दतिया तहसीलदार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने नाराज ग्रामीणों से बात की। करीब चार घंटे की मशक्कत और समझाइश के बाद ग्रामीण शांत हुए। प्रशासन ने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही नई मूर्ति स्थापित की जाएगी। मिडिल स्कूल के पास स्थापित थी मूर्ति, केस दर्जग्रामीण सुरेन्द्र सिंह अहिरवार (34) ने अन्य ग्रामीणों के साथ थाना पहुंचकर इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है। यह घटना 21 अक्टूबर की रात की बताई जा रही है। तोड़ी गई मूर्ति गांव के मिडिल स्कूल के पास स्थापित थी। हार्वेस्टर ड्राइवर बोला- रात में 3 लोग हथौड़ा मांगने आए थेघटनास्थल के पास खड़ी एक हार्वेस्टर मशीन के चालक हरविन्दर सिंह पुत्र सर्वजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि रात में तीन अज्ञात व्यक्ति उसके पास आए थे। उन्होंने उससे हथौड़ा मांगा था। कुछ देर बाद वे लोग हथौड़ा लौटाने आए, जिस पर नीले वार्निश और तोड़फोड़ के निशान दिखाई दिए। टीआई बोले- जल्द गिरफ्तार होंगे आरोपीकोतवाली टीआई धीरेन्द्र मिश्रा ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 5:18 pm

उत्पीड़न से तंग क्रेडिट मैनेजर की मौत:मरने से पहले फाइनेंस कंपनी के 3 अधिकारियों पर लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली रोड स्थित एक फाइनेंस कंपनी के क्रेडिट मैनेजर शशांक भारद्वाज की कथित मानसिक उत्पीड़न से तंग आकर सल्फास खाने के बाद मौत हो गई। प्रीत विहार निवासी शशांक ने मंगलवार रात सल्फास खाया था। गंभीर हालत में उन्हें स्थानीय अस्पताल से दिल्ली रेफर किया गया, जहां बुधवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। दरअसल, अस्पताल ले जाते समय एम्बुलेंस में बनाए गए एक वीडियो में शशांक ने कंपनी के ब्रांच मैनेजर सहित तीन लोगों पर उत्पीड़न और परेशान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि शिकायतों के बदले उन्हें परेशान किया जा रहा था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। शशांक की मौत की खबर मिलते ही उनके घर में कोहराम मच गया। मृतक के भाई हिमांशु, मां सुलेखा और पिता मुनीष भारद्वाज का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि वायरल वीडियो और परिजनों की शिकायत के आधार पर जांच जारी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 5:17 pm

कोटपूतली में जरंग प्रसाद मित्तल की प्रतिमा का अनावरण:नई गोशाला टीन शेड का भी किया उद्घाटन

कोटपूतली उपखण्ड क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुरा स्थित श्री जगन्नाथ गोशाला में संस्थापक स्वर्गीय श्री बजरंग प्रसाद मित्तल की मूर्ति का अनावरण किया गया। इस मौके पर एक नवनिर्मित गोशाला टीन शेड भवन का भी उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम में कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल में उपस्थित रहे। विधायक हंसराज पटेल ने स्वर्गीय बजरंग प्रसाद मित्तल की प्रतिमा और नवनिर्मित गोशाला टीन शेड भवन का औपचारिक उद्घाटन किया। इस मौके पर विधायक पटेल ने गोसेवा को सबसे बड़ा पुण्य कार्य बताया। समारोह में हीरालाल रावत, डॉ. अश्वनी गोयल, डीवाईएसपी राजेंद्र बुरड़क और सरुण्ड थाना प्रभारी बाबूलाल मीणा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 5:17 pm

बाराबंकी में सड़क हादसे में महिला की मौत:दवा लेने जा रही थी, रास्ते में बाइक ने टक्कर मारी

दरियाबाद कोतवाली क्षेत्र में एक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। यह घटना मियांगंज समिति के पास हुई। मृतक की पहचान टिकैतनगर थाना क्षेत्र के खेमापुर गांव निवासी निर्मला देवी (पत्नी झब्बर लाल वर्मा) के रूप में हुई है। निर्मला देवी गांव के ही ब्रजेश शर्मा के साथ बाइक से दरियाबाद स्थित सीएचसी मथुरानगर दवा लेने जा रही थीं। इसी दौरान मियागंज निवासी रामू (पुत्र पोलर यादव) की बाइक अनियंत्रित होकर उनकी बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि निर्मला देवी बाइक से गिर गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत सीएचसी मथुरानगर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद परिजन महिला के शव को टिकैतनगर स्थित खेमापुर गांव ले गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 5:16 pm

महाराष्ट्र के लोग भी पाड़ों की लड़ाई देखने आए:बुरहानपुर में 50 से ज्यादा पाड़ों की जंग; सांसद-विधायक ने देखा रोमांचक मुकाबला

बुरहानपुर में दीपावली के पड़वा पर शाहपुर में वार्षिक पाड़ों की टक्कर का आयोजन किया गया। इस साल करीब 50 से अधिक पाड़ों के जोड़ों के बीच दोपहर 3 बजे से अलग-अलग मुकाबले हुए। देखने के लिए करीब 50 हजार लोग पहुंचे। खंडवा और बुरहानपुर जिलों के अलावा महाराष्ट्र के रावेर सहित अन्य क्षेत्रों से भी दर्शक शामिल थे। यह परंपरा सालों से कायम है और हर साल दीपावली के पड़वा पर यह मेला आयोजित होता है। पाड़ों की टक्कर शाहपुर-फोपनार रोड पर अमरावती नदी के किनारे आयोजित मेले में हुई। सांसद ज्ञानेश्वर पाटील के साथ बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनिस, कांग्रेस शहर अध्यक्ष रिंकू टाक, अजय रघुवंशी, पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया और भाजपा नेता गजेंद्र पाटील सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। तस्वीरें देखिए... नदी किनारे मौजूद रहे हजारों लोग दर्शकों में पाड़ों की टक्कर देखने का जबरदस्त उत्साह था। कई लोग शाहपुर से करीब दो किलोमीटर दूर अमरावती नदी पार कर आयोजन स्थल तक पहुंचे। नदी के दोनों किनारों पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे, जबकि कुछ लोग घरों की छतों से भी इस आयोजन का आनंद ले रहे थे। विजेता पाड़ों के मालिकों को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। पुलिस ने किए सुरक्षा के इंतजामहर साल आयोजित होने वाली पाड़ों की टक्कर में भगदड़ की स्थिति मचती है, लेकिन ऐसा इस बार काफी कम हुआ, भगदड़ केवल पाड़ों और वहां मौजूद कुछ लोगों के बीच हुई जबकि हर साल पाड़े लड़ते हुए लोगों के बीच पहुंच जाते थे, लेकिन इस बार पुलिस ने आयोजन स्थल को लोहे की जालियां लगाकर कवर्ड कर लिया था ताकि पाड़े पब्लिक के बीच नहीं पहुंच पाएं। पिछले साल 100 लोगों पर हुई 10 एफआईआरखास बात यह है कि पाड़ों की टक्कर पर जिले में प्रतिबंध लगा हुआ हैं, लेकिन सालों से चली आ रही यह परंपरा आज भी कायम है। पुलिस ने आयोजन संपन्न होने के बाद पिछले साल जिले के अलग-अलग थानों में करीब 100 से अधिक लोगों पर 10 एफआईआर दर्ज की थी, लेकिन इसके बाद भी इस आयोजन के उत्साह में कोई कमी नहीं आई। हालांकि पुलिस आयोजन से भी पहले भी प्रयास करती है कि आयोजन स्थल तक पाड़ों का परिवहन नहीं हो पाए, लेकिन ऐसा नहीं हो पाता।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 5:15 pm

बेटे को पुलिस कार्रवाई से बचाने को लगाई थी आग:हिस्ट्रीशीटर पिता का कानपुर में चल रहा इलाज, हालत खतरे से बाहर

फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र में एक हिस्ट्रीशीटर पिता ने अपने बेटे को पुलिस कार्रवाई से बचाने के लिए बहुआ पुलिस चौकी के बाहर खुद को आग लगा ली। दीपावली की देर रात हुई इस घटना में गंभीर रूप से झुलसे शैलेन्द्र सिंह उर्फ शैल को कानपुर रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि एक माह पहले शैलेन्द्र सिंह के बेटे लक्ष्य प्रताप सिंह पर डायल 112 के पुलिसकर्मियों पर हमला करने का आरोप था। इस मामले में लक्ष्य प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। हाल ही में जेल से छूटने के बाद लक्ष्य प्रताप सिंह ने 6-7 गाड़ियों के साथ ललौली कस्बे में जुलूस निकाला था। उसने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी डाला। इस वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस 20 अक्टूबर को कुछ लोगों से पूछताछ कर रही थी। इसी दौरान लक्ष्य प्रताप सिंह के पिता शैलेन्द्र सिंह उर्फ शैलू बहुआ चौकी के पास पहुंचे और ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगा ली। पुलिस के अनुसार, शैलेन्द्र सिंह पहले भी इस तरह के कृत्य कर चुके हैं। मौके पर मौजूद दो लोगों और बहुआ चौकी के गार्ड ने तुरंत आग बुझाई और अस्पताल पहुंचाया। वर्तमान में शैलेन्द्र सिंह उर्फ शैलू का इलाज कानपुर के जहांगीर हॉस्पिटल में चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी हालत अब खतरे से बाहर है।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 5:15 pm

जलते पटाखे बच्चों पर फेंकने को लेकर विवाद:पटाखे फेंकने वालों ने बदमाशों को बुलाकर की मारपीट,बच्चों और महिलाओं को पीटा

जयपुर के सांगानेर थाना इलाके में बच्चों पर जलते हुए पटाखे फेंकने को लेकर झगड़ा हो गया। देखते ही देखते झगड़ा इतना बढा की दूसरे पक्ष ने पहले पक्ष से मारपीट करने के लिए बाहर से लोग बुला लिये। जिस पर पीड़ित पक्ष ने जान बचाने के लिए घर में शरण ली। पीड़ित राधेश्याम साहू की ओर से कॉलोनी में रहने वाले एक परिवार के खिलाफ सांगानेर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़ित राधेश्याम ने बताया कि 20 अक्टूबर को रात साढे 8 बजे बेटा पवन कुमार और सूरज कुमार घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ पटाखे जला रहे थे। इसी दौरान कॉलोनी में रहने वाले रामदयाल और उस के बेटे और अन्य लोगों ने बच्चों पर दुकान के अंदर से जलते हुए पटाखे फैंकना शुरू किया। बेटे पवन कुमार और सूरज ने इस का विरोध किया तो रामदयाल,पूरण विक्की ने मारपीट करना और गंदी-गंदी गालियां देना शुरू कर दिया। राधे श्याम ने बीच बचाव किया तो शम्भू दयाल और कैलाश ने बाहर से बदमाश बुलाये जिन लोगों ने आते ही परिवार पर डंडे और सरिये से हमला कर दिया। इस दौरान घर की महिलाएं और बच्चे डर गए जिन्हें लेकर राधेश्याम घर में घुसे और जान बचाई। राधेश्याम की ओर से सांगानेर थाने में नामजद रिपोर्ट दी गई साथ की पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी दिये गए। जिस पर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 5:14 pm

बिलासपुर में 4 इंस्पेक्टर का तबादला:दिवाली के बाद एसएसपी ने किया बड़ा फेरबदल, 7 एसआई, दो एएसआई, 17 हेडकांस्टेबल और 31 कांस्टेबल का ट्रांसफर

बिलासपुर में दिवाली पर्व के बाद एसएसपी रजनेश सिंह ने बड़ा फेरबदल करते हुए थानेदार और पुलिस अफसरों का तबादला आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार चार इंस्पेक्टर, 7 एसआई, 2 एएसआई, 17 हेडकांस्टेबल और 31 कांस्टेबल को एक थाने से दूसरे थाने भेजा गया है। कोनी थाना प्रभारी राहुल तिवारी को हटाकर पुलिस नियंत्रण कक्ष भेजा गया है। एसएसपी कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार यह सभी तबादले तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं। इस फेरबदल से थानों के प्रभार में बदलाव के साथ पुलिस नियंत्रण कक्ष और थानों के बल में की सुरक्षा व्यवस्था में भी परिवर्तन हुआ है। मोपका चौकी प्रभारी को मिला कोनी थाने का चार्ज जारी तबादला आदेश के अनुसार कोनी टीआई राहुल तिवारी की जगह मोपका चौकी प्रभारी इंस्पेक्टर भावेश शेन्डे को कोनी थाने की जिम्मेदारी दी गई है। सीपत टीआई गोपाल सतपथी को सीपत थाने से साइबर सेल इंचार्ज बनाया गया है। उनकी जगह साइबर सेल प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश मिश्रा को सीपत भेजा गया है। चौकी प्रभारियों को भी किया इधर से उधर बेलगहना चौकी प्रभारी व एसआई राज सिंह को पचपेड़ी थाने भेजा गया है। जबकि, पचपेड़ी चौकी प्रभारी एसआई श्रवण टंडन को हटाकर सरकंडा थाने में पदस्थ किया गया है। इसी तरह मल्हार चौकी प्रभारी ओंकारधर दीवान को मोपका चौकी प्रभारी बनाया गया है। उनकी जगह सरकंडा थाने के एसआई अवधेश सिंह को मल्हार चौकी की जिम्मेदारी दी गई है। महिला थाने में पदस्थ एसआई हेमंत सिंह को बेलगहना चौकी प्रभारी बनाया गया है। मस्तूरी थाने में पदस्थ एसआई गणेश महिलांगे को सिटी कोतवाली थाने में पदस्थ किया गया है। जबकि, सिटी कोतवाली थाने में पदस्थ एसआई शीतला प्रसाद त्रिपाठी को पुलिस लाइन भेजा गया है। एएसआई भानू पात्र को पुलिस लाइन से अजाक थाना और एएसआई संतोष चतुर्वेदी को हिर्री से पुलिस लाइन भेजा गया है। 17 हेडकांस्टेबल और 31 आरक्षकों का भी ट्रांसफर एसएसपी रजनेश सिंह ने 17 प्रधानआरक्षकों का ट्रांसफर आदेश जारी किया है, जिसमें उन्हें एक थाने से दूसरे थाने में तैनाती दी गई है। इसी तरह 31 कांस्टेबल का भी स्थानांतरण आदेश जारी कर उनके थानों में फेरबदल किया है।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 5:13 pm

बालाघाट में जादू-टोने के शक में महिला से मारपीट:पुलिसकर्मी पर रिश्वत लेकर कार्रवाई न करने का आरोप

बालाघाट के लांजी थाना क्षेत्र के सिंगोला गांव में जादूटोने के शक में एक महिला से मारपीट का आरोप है। बुधवार को लांजी थाने में शिकायत दर्ज न होने पर महिला ने एसपी कार्यालय पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है। जादू-टोने के शक में महिला से की मारपीट पीड़िता सरिता मसकरे ने बताया कि 10 अक्टूबर को पड़ोसी कृष्णा मछिया, सकुन मछिया, रतन मछिया, खेमलाल मछिया और रोशन मछिया ने जादूटोने के शक में उसके साथ मारपीट की थी। दीपावली के दिन भी उसे गालियां देकर पीटा गया, जिससे उसके कपड़े फट गए और सोने-चांदी के जेवर गायब हो गए। बाएं पैर की हड्डी में आई चोट मारपीट के दौरान उसकी बेटियों के रोने के बावजूद किसी ने मदद नहीं की। इस घटना में सरिता के दाहिने पैर से खून निकला और बाएं हाथ की हड्डी में चोट आई है, साथ ही शरीर पर भी कई जगह चोट के निशान हैं। पुलिस पर 1 हजार लेकर कार्रवाई न करने का आरोप महिला ने लांजी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की, जहां एक पुलिसकर्मी ने उससे एक हजार रुपए लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया था। हालांकि, न तो कोई कार्रवाई की गई और न ही उसका मेडिकल मुआयना कराया गया। सरिता ने यह भी बताया कि जब वह थाने पहुंची, उससे पहले ही सरपंच पति वहां पहुंच गए थे। उन्होंने मारपीट करने वाले लोगों का समर्थन करते हुए सरिता के खिलाफ ही रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। लांजी थाने में सुनवाई न होने पर वह एसपी कार्यालय पहुंची। मामले में कार्रवाई का मिला आश्वासन एसपी कार्यालय में महिला को जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। जादूटोने के शक में हुई इस मारपीट से डरी हुई महिला को आशंका है कि हमलावर उसकी जान भी ले सकते हैं।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 5:12 pm

सीहोर में किसानों-महिलाओं ने अनोखी गोवर्धन पूजा मनाई:गायों को सजाकर की परिक्रमा, फसल राहत का भी किया जिक्र

सीहोर जिले के ग्राम चंदेरी और ढाबला माता में किसानों और महिलाओं ने अनोखे ढंग से गोवर्धन पूजा मनाई। इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी गायों और भैंसों को रंग-बिरंगा सजाया और उन्हें गांव के बाहर 'गोहां' में ले जाकर विशेष पूजन किया। महिलाओं ने गोवर्धन देवता की परिक्रमा करते हुए डांडिया नृत्य किया और पारंपरिक गीत गाए। किसानों ने भी इस डांडिया नृत्य में हिस्सा लिया। नींबू बंधी रस्सी से छिड़का जल, निरोगी रहने की मान्यताइस अनोखे आयोजन के तहत, एक रस्सी में नींबू और अन्य सामग्री बांधी गई। इसके बाद पशुओं पर जल का छिड़काव किया गया। ग्रामीणों की मान्यता है कि ऐसा करने से पशु साल भर बीमार नहीं पड़ते हैं। इस दौरान महिलाओं ने पारंपरिक गीत और भजन भी गाए। किसानों और महिलाओं ने किया डांडियाकिसान व समाजसेवी एमएस मेवाड़ा ने देवी-देवताओं की पूजा संपन्न करवाई। इसके बाद महिलाओं ने गोवर्धन देवता की परिक्रमा करते हुए डांडिया नृत्य किया और गीत गाए। किसानों ने भी एमएस मेवाड़ा के नेतृत्व में डांडिया नृत्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। फसल खराबे के बाद मिली है राहत राशिकिसानों ने बताया कि इस बार सोयाबीन की फसल प्राकृतिक आपदा के कारण बर्बाद हो गई थी। क्षेत्र के किसान व समाजसेवी एमएस मेवाड़ा लगातार शासन-प्रशासन से राहत राशि की मांग कर रहे थे। उनकी मांगों के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर किसानों को राहत राशि मिली है।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 5:11 pm

भिवानी पुलिस पर अवैध हिरासत में रखने का आरोप:शाम तक थाने में बैठाया, हरियाणा मानव अधिकार आयोग ने मांगी SP से रिपोर्ट

हरियाणा के भिवानी में पुलिस पर एक व्यक्ति को अवैध हिरासत में रखने का आरोप लगा है। जिस पर हरियाणा मानव अधिकार आयोग ने भिवानी SP से रिपोर्ट मांगी है और 17 दिसंबर तक इसका जवाब देने के लिए समय दिया है। हरियाणा मानव अधिकार आयोग को भिवानी के ढाणा गांव निवासी अशोक कुमार ने बताया कि, मेरे भाई जगजीत ने सदर थाना में मेरे खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज करवाई। उक्त शिकायत के आधार पर थाना प्रभारी ने ASI वीरेंद्र सिंह को मामले की जांच सौंपी। 13 जून 2025 को ASI वीरेंद्र सिंह ने मुझे थाना सदर भिवानी बुलाया और फोन पर धमकाया। थाने में मुझे धमकियों का सामना करना पड़ा और बिना किसी औपचारिक गिरफ्तारी के सुबह से लेकर शाम तक थाने में एक अभियुक्त की तरह बैठाए रखा गया। मेडिकल के बाद लॉकअप में रखा मेडिकल परीक्षण के बाद शिकायतकर्ता को लॉकअप में रखा गया और उस पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 126 एवं 170 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। शिकायतकर्ता रातभर हिरासत में रहा और अगले दिन उसे उपमंडल मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। शिकायतकर्ता ने आरोपी पुलिस अधिकारी ASI वीरेंद्र सिंह के विरुद्ध कार्रवाई किया जाए। भिवानी SP से मांगे इन सवालों पर जवाब

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 5:10 pm

अंतर्राज्यीय ठग गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार, ₹29.50 लाख जब्त:देवास पुलिस ने 1000 किमी दूर उत्तराखंड से दबोचा; मास्टरमाइंड फरार

देवास पुलिस ने संपत्ति दलालों से ठगी करने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों को उत्तराखंड से लगभग 1000 किलोमीटर दूर से पकड़ा गया है। पुलिस ने इनके पास से 29 लाख 50 हजार रुपए नकद और दो कारें भी जब्त की हैं। यह गिरोह 'जस्ट डायल' साइट से नंबर लेकर लोगों को सस्ती जमीन का झांसा देता था। फिलहाल गिरोह का मास्टरमाइंड फरार बताया जा रहा है। 'जस्ट डायल' से नंबर लेकर 46.45 लाख ठगेयह कार्रवाई 29 सितंबर को तेजकरण पिता दिन्दुसिंह परमार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद की गई। तेजकरण ने बताया कि वह प्रॉपर्टी का काम करते हैं और उन्हें 'जस्ट डायल' साइट के माध्यम से शुभम तिवारी नामक व्यक्ति का फोन आया था। आरोपी ने उन्हें रुड़की में सस्ती जमीन का झांसा दिया। हरिद्वार के भगवानपुर गांव में स्थित कृषि भूमि (खसरा नंबर 25, रकबा 1.3706 हेक्टेयर में से 20 बीघा) दिखाकर जमीन बेचने के नाम पर उनसे 46 लाख 45 हजार रुपए ठग लिए गए। भांजे को भी फंसाने की कोशिश कर रहे थेतेजकरण ने जब आरोपियों से एग्रीमेंट करने को कहा तो वे टालमटोल करने लगे और बाद में फोन उठाना बंद कर दिया। कुछ समय बाद तेजकरण को अपने भांजे शुभम यादव और उसके दोस्त राहुल पाटीदार के माध्यम से पता चला कि वही गिरोह उनके भांजे को भी उसी जमीन का सौदा करने का प्रयास कर रहा था। पुलिस ने खरीदार बनकर आरोपियों को पकड़ासूचना मिलने पर औद्योगिक क्षेत्र देवास पुलिस की एक टीम उत्तराखंड के हरिद्वार जिले स्थित रुड़की पहुंची। पुलिस ने फरियादी के भांजे शुभम यादव और उसके दोस्त राहुल पाटीदार के साथ मिलकर जमीन खरीददार बनकर आरोपियों से मुलाकात की। इस दौरान पुलिस ने शेख मेहंदी हसन, अब्दुल मन्नान उर्फ सौरभ कुमार, शुभम चौधरी उर्फ लाली, अकरम और अनुपम गुमा उर्फ आर. के. अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया। मास्टरमाइंड इकबाल खान फरार, कई राज्यों में ठगीआरोपी 'जस्ट डायल' साइट का उपयोग कर मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के लोगों को निशाना बनाते थे। वे जमीन बेचने के नाम पर फर्जी आईडी का इस्तेमाल करते थे। पुलिस के अनुसार, गिरोह का मास्टरमाइंड इकबाल खान और उसके अन्य साथी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 5:07 pm

बुलंदशहर में प्रदूषण बढ़ने से एक्यूआई 277 पहुंचा:5 माह में पहली बार इतना खराब हुआ वायु गुणवत्ता सूचकांक

बुलंदशहर में बुधवार को आसमान में घनी धुंध छाई रही, जिसके कारण दोपहर तीन बजे ही सूर्य छिप गया। इस दौरान जिले का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 277 पर पहुंच गया। यह पिछले पांच माह में दर्ज किया गया सर्वाधिक प्रदूषण स्तर है। दीपावली के त्योहार से पहले ही जिले में प्रदूषण का स्तर लगातार खतरनाक श्रेणी के आसपास बना हुआ है। पिछले आठ दिनों से एक्यूआई लगातार 200 से अधिक दर्ज किया जा रहा है, और 10 अक्टूबर से यह स्तर बना हुआ है। बुधवार सुबह जब मौसम साफ था, तब एक्यूआई 240 था, जो दोपहर तक बढ़कर 277 हो गया। इससे पहले 11 अक्टूबर को एक्यूआई 270 दर्ज किया गया था। धुंध और बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों को आंखों में हल्की जलन महसूस हुई। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ. अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि प्रदूषण से राहत दिलाने के लिए शहर में स्प्रे कराया जाएगा।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 5:05 pm

बलिया में कार्तिक पूर्णिमा स्नान की तैयारी:सीआरओ ने मेला क्षेत्र का किया निरीक्षण, 5 लाख लोगों के पहुंचने का अनुमान

बलिया के ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा स्नान और ददरी मेला क्षेत्र की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सीआरओ त्रिभुवन ने बुधवार को स्नान तथा मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सदर, कोतवाली सदर, तहसील राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग, नगरपालिका और विकासखंड की टीम उपस्थित रही। मेला प्रभारी और सीआरओ ने संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी त्रिभुवन ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर करीब 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के स्नान करने का अनुमान है। इसके लिए व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। महावीर घाट से कार्तिक पूर्णिमा स्नान घाट जाने वाले मार्ग में 5 सुंदर गेट बनाए जाएंगे। इनके नाम मां गंगा द्वार, मां सरयू द्वार, महर्षि भृगु द्वार, दर्दर मुनि द्वार और कार्तिक पूर्णिमा स्नान द्वार होंगे। मुख्य द्वार को त्रिशूल, कलश आदि आकर्षक लाइटों से सजाया जाएगा। कार्तिक पूर्णिमा स्नान घाट में मुख्य द्वार 100 फीट का होगा, जबकि दो वैकल्पिक रास्ते 50-50 फीट के बनाए जाएंगे। कार्तिक पूर्णिमा स्नान घाट में लेआउट तैयार कर श्रद्धालुओं के लिए टेंट की व्यापक व्यवस्था की जाएगी। पहली बार कार्तिक पूर्णिमा स्नान क्षेत्र को व्यवस्थित करने के लिए 200 से अधिक अस्थायी दुकानों और छोटे विक्रेताओं के लिए स्थल चिह्नित किए गए हैं। स्नानार्थियों की सुविधा बढ़ाने के लिए शौचालय, प्रकाश, स्वच्छता, पेयजल, सीसीटीवी कैमरा, चेंजिंग रूम, चिकित्सा कैंप, खोया-पाया केंद्र, आपदा केंद्र, नाव, एनडीआरएफ और नाविक आदि व्यवस्थाओं में वृद्धि कर उन्हें व्यवस्थित किया जाएगा। वीआईपी के लिए बयासी पुल से गुजरने वाला एक अलग वाहन मार्ग बनाया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग कार्तिक पूर्णिमा स्नान घाट से लगभग 2 किमी मार्ग की मरम्मत करेगा, जिसका कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है। बयासी पुल के एप्रोच पर भी एक सुंदर गेट बनाया जाएगा, जिसे खंड विकास अधिकारी दुबहड़ स्वच्छ करवाकर लाइट लगवाएंगे। लोक निर्माण स्टोर से कार्तिक पूर्णिमा स्नान घाट मार्ग भी नदी कटान से प्रभावित होने के कारण इसकी मरम्मत और वैकल्पिक रास्ता निर्माण अधिशासी अभियंता लोक निर्माण खंड और खंड विकास अधिकारी दुबहड़ सुनिश्चित कराएंगे।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 5:05 pm

हिसार में पराली जलाने पर किसान पर केस दर्ज:2 साल तक MSP पर नहीं बिकेंगी फसल; दो एकड़ में बिजी धान

हरियाणा सरकार के पराली न जलाने के अभियान के बावजूद खेतों में पराली जलाने के मामले सामने आ रहे हैं। हिसार जिले में नारनौंद थाना क्षेत्र के गांव संदलाना में एक किसान पर पराली जलाने को लेकर पुलिस ने पहला मामला दर्ज किया है। प्रशासन की सख्ती के चलते अब इस किसान की फसल अगले दो साल तक न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर नहीं खरीदी जाएगी। जानकारी के अनुसार, संदलाना निवासी किसान संदीप ने अपनी लगभग दो एकड़ जमीन में धान की कटाई के बाद पराली में आग लगा दी थी। कृषि विभाग की टीम को हरसेक की जीपीएस लोकेशन से खेत में धुआं उठने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही कृषि विभाग के अधिकारी, पटवारी, पंचायत सचिव, ग्राम सरपंच और नंबरदार मौके पर पहुंचे। जांच में पुष्टि हुई कि किसान ने पराली जलाई थी। कृषि विभाग के एग्रीकल्चर सुपरवाइजर मोहित शर्मा ने बताया कि हरियाणा सरकार ने 14 अक्टूबर से जिले में पराली जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया हुआ है। इस नियम का उल्लंघन करने पर किसान से 5000 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। नारनौंद पुलिस ने किसान संदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। खंड कृषि अधिकारी पवन भारद्वाज ने किसानों से पराली न जलाने का संकल्प लेने और वायु प्रदूषण रोकने की अपील की। उन्होंने बताया कि प्रशासन खेतों की निगरानी सैटेलाइट सिस्टम से कर रहा है। पराली जलाने की सूचना तुरंत जीपीएस लोकेशन के जरिए मिलती है, जिसके बाद संबंधित विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करती है। भारद्वाज ने स्पष्ट किया कि पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और वे सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे। उन्होंने किसानों से पराली न जलाने और उसका उपयोग जैविक खाद या मल्चर मशीनों के माध्यम से करने की अपील की, ताकि पर्यावरण और मिट्टी दोनों सुरक्षित रह सकें।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 5:04 pm

80 करोड़ से पांच सड़कें होंगी चौड़ी, चौराहे भी सजेंगे:सांसद रमेश अवस्थी के प्रस्ताव को सरकार ने दी स्वीकृति, पीडब्ल्यूडी कराएगा काम

कानपुरवासियों को पीडब्ल्यूडी ने दीपावली का तोहफा 80 करोड़ के विकास कायों के प्रस्ताव को स्वीकृत करने के साथ दे दिया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने कानपुर सांसद रमेश अवस्थी द्वारा लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के माध्यम से भेजे गए कुल 80 करोड़ रुपये के विकास प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इन प्रस्तावों में शहर के प्रमुख मार्गों के चौड़ीकरण, सौंदर्यीकरण एवं संपर्क मार्गों के निर्माण से संबंधित परियोजनाएं शामिल हैं, जो कानपुर के यातायात व्यवस्था, सौंदर्य और आधारभूत संरचना को नई दिशा देंगी। 80 करोड़ से होंगे यह काम 35 करोड़ की लागत से विजयनगर से पनकी पड़ाव, 20 करोड़ से किदवई नगर बारादेवी से नंदलाल चौराहा, 10 करोड़ से चावला मार्केट से परम पुरवा होते हुए जूही कलवा, 06 करोड़ से घंटाघर से डिप्टी पड़ाव तक और पांच करो़ड़ कीमत से श्याम नगर 56 भोग चौराहा से हाईवे तक संपर्क मार्ग का चौड़ीकरण किया जाएगा। इसके अलावा तीन करोड़ की लागत से नगर के विभिन्न चौराहों का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा। जल्द शुरु होगी टेंडर प्रक्रियाइन सभी परियोजनाओं को राज्य सरकार की संवैधानिक मंजूरी प्राप्त हो चुकी है और शीघ्र ही इन पर वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया आरंभ की जाएगी। सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि कानपुर के चौमुखी विकास के लिए यह मंजूरी एक महत्वपूर्ण कदम है। मेरा संकल्प है कि कानपुर को एक स्वच्छ, सुंदर, आधुनिक और सुगम यातायात वाला शहर बनाया जाए। नागरिकों की सुविधा और शहर के समग्र विकास के लिए मेरा प्रयास निरंतर जारी रहेगा।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 5:04 pm

रीवा में पत्नी को बंधक बनाकर पीटा, FIR:पुलिस वाले पति पर आरोप- कहता था, मायके वाले आए तो सभी को एम्बुलेंस में भेजूंगा

रीवा में एक पुलिसकर्मी ने पत्नी को बेरहमी से पीटा। उसने मार-मारकर एक आंख को भी बुरी तरह जख्मी कर दिया फिर बंधक बनाकर कमरे में रखा। पीड़िता अपना इलाज कराने तक डॉक्टर के पास नहीं जा सकी। पीड़ित पत्नी ने रोज रोज की मारपीट से तंग आकर थाने पहुंचकर FIR दर्ज कराई है। पुलिस ने बुधवार को मामला दर्ज किया है। घटना बिछिया थाना क्षेत्र स्थित विंध्याचल कॉलोनी पुलिस लाइन की है। जहां पुलिस विभाग में पदस्थ एक पुलिसकर्मी ने अपनी ही पत्नी को डंडों से बेरहमी से पीट दिया। दीपावली पर कमरे में बंद कर पीटापीड़िता सावित्री बर्मन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पति राजीव वर्मा, जो रीवा पुलिस विभाग में पदस्थ हैं। दीपावली के एक दिन पहले और दीपावली के दिन बिना किसी बात उसे कमरे में बंद कर पीटा। पत्नी ने बताया कि उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसने पति से अपने मायके सतना जाने की जिद की थी और पूजा का सामान मंगाया था। इसी बात से नाराज होकर आरोपी पति ने पहले डंडों से जमकर मारपीट की और फिर घायल पत्नी को दिनभर कमरे में बंद रखा। त्योहार ही खराब कर दिया। 2016 में हुई थी शादीपीड़िता ने बताया कि शादी वर्ष 2016 में हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ही पति दहेज के लिए प्रताड़ित करता था। पहले भी मामला पन्ना के कुटुंब न्यायालय तक पहुंचा था, जहां समझौते के बाद पति उसे रीवा लेकर आया था। पीड़िता ने बताया कि मेरा मायका पन्ना जिले के बराछ में है। पहले भी 7 साल अदालत में मामला चला। जब पत्नी होने के नाते 7 हजार रूपए महीने खर्च दिए जाने की बात आई तो वो जज के सामने माफी मांगते हुए मुझे ले आया। न्यायालय ने मेरे पक्ष में फैसला किया था लेकिन इसके बाद भी उसकी हरकतें नहीं बदलीं। मुझसे बोलता था कि अगर तेरे घर वालों ने यहां आने की हिम्मत की तो सबको एम्बुलेंस में भेजूंगा। मैं पुलिस वाला हूं, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। वहीं अब एक बार फिर दीपावली के मौके पर हुए विवाद के बाद पत्नी ने बिछिया थाने पहुंचकर पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मारपीट का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक सार्वजनिक रूप से आरोपी पुलिसकर्मी की कोई प्रतिक्रिया भी निकलकर सामने नहीं आई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पुलिसकर्मी राजीव वर्मा के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है। मामले में वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 5:03 pm

साढ़े 6 करोड़ की जीएसटी चोरी के आरोपी को जमानत:हाईकोर्ट ने कहा-मामले में इलेक्ट्रॉनिक सबूत, छेड़छाड़ का अंदेशा नहीं

हाईकोर्ट ने साढ़े 6 करोड़ की जीएसटी चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपी को जमानत दी हैं। जस्टिस चंद्र प्रकाश श्रीमाली ने यह आदेश प्रेम कुमार की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि आरोपी के खिलाफ जो आरोप लगाए गए हैं, उनके विचारण में लंबा समय लग सकता हैं। वहीं मामले में जो सबूत है, वह इलेक्ट्रॉनिक सबूत है। ऐसे में उनके साथ छेड़छाड़ करने का अंदेशा नहीं है। आरोपी के खिलाफ पहले से कोई आपराधिक प्रकरण भी दर्ज नहीं है। ऐसे में उसे जमानत दी जाती हैं। 5 करोड़ से कम का मामला जमानती अपराधवरिष्ठ वकील आरबी माथुर ने कोर्ट को बताया कि याचिकाकर्ता की कंपनी मैसर्स केशव सीमेंट एजेंसी ने 28 प्रतिशत जीएसटी देकर अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी से सीमेंट खरीदी। उस पर आरोप है कि उसने बिना माल भेजे केवल इनवॉइस के आधार पर 6 करोड़ 49 लाख 33 हजार रुपए की टैक्स चोरी की है। जबकि जिन दोनों कंपनियों को बिल जारी किए गए। उन दोनों कंपनियों ने उसके आधार पर टैक्स अदा कर दिया। वहीं जब याचिकाकर्ता पर टैक्स चोरी की कार्रवाई की गई। उस दिन 5 करोड़ से ऊपर का मामला नहीं बनता था। जो जमानती अपराध हैं। लेकिन विभाग ने 5 करोड़ से ऊपर का मामला बनाने के लिए याचिकाकर्ता को गिरफ्तार कर संपूर्ण बिलों की राशि से संबंधित जीएसटी की राशि जोड़कर साढ़े 6 करोड़ की जीएसटी धोखाधड़ी का मामला बनाया हैं। बिना माल भेजे इनवॉइस के आधार पर धोखाधड़ी कीवहीं जीएसटी विभाग की ओर से कहा गया कि याचिकाकर्ता ने बिना माल भेजे फर्जी इनवॉइस के आधार पर बिना माल की आपूर्ति के आधार पर इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) पासऑन करके गैर कानूनी लाभ उठाया हैं। वहीं उसकी फर्म को करीब साढ़े 6 करोड़ रुपए से ज्यादा की टैक्स क्रेडिट ट्रांसफर हुई हैं।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 5:03 pm

पलवल में पुलिस पर हमला, SI घायल:जुआरियों को पकड़ने गई थी टीम, 30 पर केस, तीन आरोपी गिरफ्तार

पलवल के पिंगोड़ गांव में जुआरियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला हो गया। इस हमले में सदर थाना के एसआई राशिद खान गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में 16 नामजद सहित 30 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पिंगोड़ गांव में सचिन के प्लॉट पर बड़े पैमाने पर जुआ चल रहा है। सूचना के आधार पर एसआई राशिद खान अपनी टीम (नीरज, अकबर और सरकारी गाड़ी चालक एसपीओ वीरेंद्र) के साथ सिविल ड्रेस में मौके पर पहुंचे। पुलिस को देख मची भगदड़ पुलिस को देखकर जुआ खेल रहे लोगों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने पीछा कर ईश्वर, बिजेंद्र और पवन को मौके से पकड़ लिया। पुलिस ने जुए के 2220 रुपए और 52 ताश के पत्ते भी बरामद किए। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही थी, तभी पिंगोड़ का गोलू अपने अन्य साथियों के साथ आया और एसआई राशिद खान पर हमला कर दिया। हमलावरों ने एसआई की वर्दी फाड़ दी। राशिद खान ने अपनी शिकायत में बताया कि गोलू ने जान से मारने की नीयत से एक पत्थर उठाकर उनके सिर पर मारा, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। हमलावरों ने पुलिस हिरासत से अपने तीनों साथियों ईश्वर, बिजेंद्र और पवन को छुड़ा लिया और जुए के पकड़े गए पैसे भी छीनकर भाग गए। हमले के बाद घायल एसआई राशिद खान का उपचार कराया गया। कोर्ट में पेश हुए तीनों आरोपी पुलिस ने राकेश, ईश्वर, बिजेंद्र, पवन, सचिन, उदय, सुनील, तुला, गोलू, किशोर, धीरज, गुफ्फल, अन्नी, भोरा, मोहनलाल और एक अन्य पवन सहित 16 नामजद और 14 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बाद में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपी ईश्वर, बिजेंद्र व पवन को अदालत में पेश कर बुधवार को जेल भेज दिया।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 5:02 pm

'सनी देओल' के नाम का गधा 1.05 लाख में बिका:चित्रकूट में फिल्मी सितारों के नाम पर लगी गधों की बोली

यूपी के चित्रकूट में प्रदेश के सबसे बड़े तीन दिवसीय गधा मेला बुधवार को संपन्न हो गया। आपने अब तक कई मेले देखे होंगे- जहां झूले, दुकानें और खानपान की चीज़ें होती हैं। लेकिन यह मेला अपने आप में अनोखा और ऐतिहासिक है। इस मेले को लोग ‘गधा मेला’ के नाम से जानते हैं। वहीं, इस बार का मेले में सबसे महंगा गधा ‘सनी देओल’ रहा, जिसकी कीमत 1 लाख 50 हजार रुपए रखी गई थी। लेकिन सौदा 1 लाख 5 हजार रुपए में तय हुआ। सनी देओल गधे को छत्तीसगढ़ के व्यापारी अवधेश ने खरीदा। अवधेश ने बताया कि इसकी खासियत यह है कि यह डिपो नल का गधा है। यह अच्छी नस्ल होती है। जिससे अच्छे बच्चे पैदा करता है। इस वजह से इसे खरीदा है। तीन दिवसीय गधा मेला में व्यापारी 300 से ज्यादा गधे, खच्चर और घोड़ियां लेकर पहुंचे थे। यूपी, एमपी, बिहार, नेपाल और अफगानिस्तान से व्यापारी आए। दिलचस्प बात यह रही कि मेले में आने वाले अधिकांश गधों को फिल्मी सितारों के नाम दिए गए थे। यही वजह रही कि ‘शाहरुख खान’, ‘सलमान खान’ और ‘सनी देओल’ नाम के गधे मेले में आकर्षण का केंद्र बने रहे। व्यापारियों के अनुसार, शाहरुख खान नाम का गधा 70 हजार रुपए में बिका, जबकि सलमान खान की बोली 90 हजार तक गई, जो अंततः 70 हजार रुपए में बेचा गया। व्यापारी ने बताया कि इस बार के मेले में अच्छी नस्ल के गधों को पहचान देने के लिए उनके नाम फिल्मी सितारों के नाम पर रखे जाते हैं, जिससे खरीदारों का ध्यान आकर्षित होता है। प्रयागराज से आए एक व्यापारी ने बताया कि वह करीब 40 गधे लेकर चित्रकूट पहुंचे थे। इनमें से कुछ गधे 5 हजार, कुछ 10 हजार और कुछ 25 हजार रुपए में बिके हैं। पिछले साल 1.85 लाख में बिका था गधा 'सलमान’ वहीं पिछले साल ‘सलमान’ 1.85 लाख और ‘शाहरुख’ 1.25 लाख रुपए में बिका था। बसंती नाम की गधी 85 हजार रुपए में बिकी थी। रामघाट के पास लगने वाला यह मेला तीन दिन तक चलेगा। मेले में बिकने वाले गधों का इस्तेमाल निर्माण कार्यों और ईंट-भट्टों में माल ढोने के लिए किया जाता है। औरंगजेब के दौर से जुड़ी परंपरा इस मेले की शुरुआत का इतिहास मुगल बादशाह औरंगजेब से जुड़ा बताया जाता है। माना जाता है कि सन् 1670 के आसपास औरंगजेब ने चित्रकूट पर आक्रमण किया था। उसके घोड़े और खच्चर बीमार होकर मर गए थे। तब उसने बालाजी मंदिर के निर्माण कार्य के लिए गधों की खरीद की मुनादी करवाई थी। तभी से यह परंपरा दीपावली के समय चित्रकूट में गधों के मेले के रूप में जारी है। रामघाट के पास लगने वाला यह मेला तीन दिन तक चलता है। बताया जाता है कि राजस्थान के पुष्कर मेले के बाद यह देश का दूसरा सबसे बड़ा पशु मेला माना जाता है। ------------------------------------ ये भी पढ़ें... गोरखपुर में कारोबारी की सगाई के 3 महीने बाद मौत:मंगेतर रोते हुए पहुंची, कार ओवरटेक करने में दोस्त संग जान गई, VIDEO गोरखपुर में भाजपा नेता के कारोबारी बेटे और उसके दोस्त की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह XUV कार से 3 दोस्तों के साथ घर जा रहा था। हाईवे पर ओवरटेक करने के चक्कर में हैरियर कार में टक्कर मार दी, तभी सामने आ रही पिकअप भी टकरा गई। इसका वीडियो भी सामने आया है। पढ़ें पूरी खबर

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 4:59 pm

लुधियाना में महिला के घर पर बदमाशों ने किया अटैक:दुकान में फेंकते थे पटाखे,रोकने पर की मारपीट,पीड़िता बोली-पुलिस नहीं करती सुनवाई

पंजाब के लुधियाना में दीवाली के त्योहार मौके पटाखे जलाने को लेकर कही न कही विवाद सामने आ रहे है। ताजा मामला जस्सियां रोड का सामने आया है। जस्सियां रोड पर गुरजंट पार्क के पास बीती रात कुछ युवकों द्वारा लोगों के घरों में पटाखे फेंक कर हुड़दंग मचाया गया। एक महिला की दुकान के पर्दें तक बदमाशों ने जला दिए। महिला जब पुलिस चौकी जगतपुरी में शिकायत लिखवाने गई तो एक पुलिस कर्मी ने उसे कहा कि वह उस युवक को समझा देगा कि ऐसी हरकत दोबारा ना करें। पीड़ित महिला का आरोप है कि हुड़दंग मचाने वाला युवक पुलिस कर्मी का दोस्त है जिस कारण वह मामला दबा रहे है। पटाखों की चिंगारी से दुकान के पर्दें जले जानकारी देते हुए महिला गीता ने कहा कि उसकी मोहल्ले में किराना की दुकान है। बीती रात मोहल्ले के कुछ युवक उसकी दुकान के आगे पटाखे फेंक रहे थे। उसने उन युवकों को कुछ नहीं कहा। फिर उसके खुद के ऊपर पटाखे फेंकने लगे उसने फिर भी कुछ नहीं कहा। लेकिन जब उन युवकों ने उसके बेटे पर पटाखें फेंके और दुकान का पर्दा आग लगने से जल गया तो उसने उन युवकों का विरोध किया। वह पुलिस चौकी जगत पुरी में शिकायत लिखवाने लगई अधिकारी ने उसे कहा कि पटाखें फेकने वाला युवक उसका दोस्त है वह उसे समझा देगा। गीता ने कहा कि जब वह पुलिस चौकी से घर आए तो कुछ युवकों ने उसके घर पर अटैक कर दिया। घर के बाहर दरवाजे पर बदमाशों ने ईंट पत्थर मारे। उसकी प्रशासन से मांग है कि वह आरोपियों पर कार्रवाई की जाए।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 4:57 pm

नूंह में चलती कार अनियंत्रित हुई:भयानक हादसे में स्वागत बोर्ड टूटा,बाल–बाल बचा ड्राइवर,नशे में था

हरियाणा के नूंह जिले के होडल नगीना रोड पर गांव लाहाबास के समीप एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क पर लगे स्वागत बोर्ड से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि कार की टक्कर से स्वागत बोर्ड एक तरफ से टूट गया और सड़क पर गिर गया, वहीं कार भी खेतों में जाकर पलट गई। इस हादसे में ड्राइवर को मामूली चोट चोट आई है। स्वागत बोर्ड के सड़क पर गिरने से जाम की स्थिति बन गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पिनगवां थाना पुलिस ने सड़क पर टूटकर गिरे स्वागत बोर्ड को हटवाया,जिससे कुछ ही देर में यातायात सुचारू रूप से चालू हो गया। बताया जा रहा है कि ड्राइवर नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहा था। कार की टक्कर से टूट गया स्वागत बोर्ड जानकारी के मुताबिक बुधवार को दोपहर करीब 2 बजे नूंह जिले के गांव पापड़ा के रहने वाला फाजिल हुसैन अपनी नई कार से अपने गांव जा रहा था। जब वह लाहाबास गांव के समीप पहुंचे उसी दौरान उसकी तेज रफ्तार कार चलते हुए अनियंत्रित होकर सड़क पर लगे गांव के स्वागत बोर्ड से टकरा गई। जिससे वह टूटकर नीचे गया। हादसा इतना जोरदार था कि फाजिल की कार टक्कर के बाद सड़क से नीचे उतरकर पलट गई। घटना के बाद आस पास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और फाजिल को कार से निकाला गया। जिसे मामूली चोट आई है। नशे में था ड्राइवर,कार के खुले दोनों एयरबैग प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया फाजिल के पास नहीं गाड़ी थी। वह नशे में धुत था। नशे की हालत में होने के कारण उसकी कार रास्ते में कई बार अनियंत्रित हो चुकी थी। अंत में गांव लाहाबास के समीप वह गांव के स्वागत बोर्ड से टकरा गई। गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह टक्कर के बाद पलट गई और गाड़ी के दोनों एयर बैग खुल गए, जिससे फाजिल की जान बच गई। हादसे के बाद करीब 1 घंटे तक नगीना होडल रोड पर जाम की स्थिति बनी रही। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क से स्वागत बोर्ड को हटवाया, जिससे जाम खुल गया। मौके पर मौजूद साबिर कासमी ने बताया कि नशा मे जिस तरह से हमारा नौजवान जकड़ता जा रहा है। वो हम सब के लिए चिंता का विषय है। हम को नस्लों को दीन और दुनिया की तबाही से बचाने के लिए हर तरह के नशे और हर स्तर पर नशा के खिलाफ खड़ा होना होगा,तभी हम जिम्मेदार कहलाने के लायक है।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 4:55 pm

पूजन सामग्री से प्रदूषित हो रही कन्हर नदी:नगर पालिका अध्यक्ष ने की लोगों से साफ-सफाई में सहयोग की अपील

रामानुजगंज क्षेत्रवासियों की आस्था और जीवन का प्रतीक मानी जाने वाली कन्हर नदी इन दिनों प्रदूषण की मार झेल रही है। उत्तरवाहिनी होने के कारण गंगा के समान पवित्र मानी जाने वाली इस नदी में छठ घाट और राम मंदिर घाट से बड़ी मात्रा में पूजन सामग्री डाली जा रही है, जिससे जल प्रदूषित हो रहा है और सौंदर्य भी प्रभावित हो रहा है। नदी में बने एनीकट के कारण पूजन सामग्री बह नहीं पाती और वहीं सड़ने लगती है। यह सामग्री सिर्फ बरसात के तेज बहाव में ही निकल पाती है। इससे न केवल जल की गुणवत्ता पर असर पड़ रहा है, बल्कि घाटों की साफ-सफाई भी प्रभावित हो रही है। छठ घाट की सफाई कराने की घोषणा नगर पालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने महामाया मंदिर स्थित छठ घाट की सफाई कराने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि वे पूजन सामग्री सीधे नदी में न डालें। नगर प्रमुख ने सुझाव दिया कि पूजन सामग्री को शिव मंदिर घाट या एनीकट के नीचे प्रवाहित करें, ताकि सामग्री बहकर निकल सके और नदी स्वच्छ बनी रहे। नगरवासियों से जिम्मेदारी निभाने की अपील अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने कहा, कन्हर नदी केवल जल का स्रोत नहीं, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक विरासत है। इसे स्वच्छ बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने नगरवासियों से जागरूकता दिखाने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का आग्रह किया, ताकि आने वाली पीढ़ियां भी स्वच्छ और सुंदर नदी का फायदा उठा सकें।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 4:55 pm

झज्जर में पार्षद के अंतिम नोट पर बोले चेयरमैन:बिरधाना ने कहा- मामला सुनियोजित षड्यंत्र; ​​​​​​सीएम ने दिया जांच का आश्वासन

झज्जर में जिला परिषद के वार्ड-13 के पार्षद संजय जांगड़ा द्वारा छोड़े गए अंतिम नोट को लेकर जिला परिषद के चेयरमैन कप्तान बिरधाना ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि बीते दो दिनों में हुई घटनाओं का उद्देश्य हरियाणा सरकार और जिला परिषद की छवि खराब करना था और इसके पीछे किसी का भी हाथ हो सकता है। इसके संबंध में वे पहले ही मुख्यमंत्री से मिल चुके हैं। कप्तान बिरधाना ने कहा कि झज्जर में घटित मामला एक सुनियोजित षड्यंत्र था। उन्होंने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि “पुलिस ने 17 घंटे के भीतर पार्षद को सकुशल बरामद कर लिया, यह प्रशंसनीय कार्य है।” सभी वार्डों में समान रूप से दिया बजट चेयरमैन ने विकास कार्यों को लेकर लगाए गए भेदभाव के आरोपों को खारिज किया। उन्होंने बताया कि जिला परिषद के लिए करीब 28 करोड़ रुपए का बजट मिला, जो हाउस के पार्षदों की सहमति और प्रशासनिक निर्देशों के अनुसार सभी वार्डों में समान रूप से वितरित किया गया। वार्ड-13 में करीब दो करोड़ रुपए के विकास कार्य पूरे किए गए, जबकि डी-प्लान के तहत 25 लाख रुपए के अतिरिक्त काम भी हुए। चार वार्डों में वाटर कूलर लगाए गए और जहां अधिक जरूरत थी, वहां अतिरिक्त बजट दिया गया। जेजेपी जिला अध्यक्ष संजय दलाल ने भी कप्तान बिरधाना का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि सभी पार्षदों की सहमति से कप्तान बिरधाना को चेयरमैन बनाया गया था। जो आरोप चेयरमैन पर लगे हैं, वे दरअसल पूरे जिला परिषद पर लगे हैं। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में षड्यंत्र की बू आ रही है और इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। सीएम ने दिया जांच करवाने का आश्वासन कप्तान बिरधाना ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात की है और मुख्यमंत्री ने मामले की जांच करवाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह घटना सरकार को बदनाम करने की सुनियोजित कोशिश थी, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाजपा द्वारा पार्षद संजय को पार्टी से निकाले जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कप्तान बिरधाना ने कहा कि अगर पार्टी को कुछ गलत लगा तो उन्होंने सही कदम उठाया। वे स्वयं भी इस पूरे मामले की शिकायत करेंगे ताकि सच्चाई सामने आए।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 4:53 pm

जमीन के बंटवारे में चाचा-ताऊ के परिवार भिड़े:लाठी-डंडे चल, आरोप एक पक्ष जमीन में गड़बड़ी करना चाह रहा था

डीग जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम जोधपुर में दो बीघा जमीन के बंटवारे को लेकर चाचा-ताऊ के परिवार में कहासुनी के बाद लाठी-डंडे चल गए, जिसमें एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए। घायलों को पहले डीग जिले के पहाड़ी सीएचसी में लेकर गए, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें अलवर के लिए रेफर कर दिया। घायलों के हाथ और सिर में गंभीर चोटें आई हैं। उनका इलाज जारी है। असल में दोनों परिवारों के बीच जमीन का झगड़ा है। आरोपी पक्ष सड़क की जमीन खुद लेना चाहता है। पीछे की जमीन चचेरे भाइयों को देना चाहता है। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ा और मारपीट हो गई। घायल खालिद ने बताया- हम दो भाई खेत से काम कर लौट रहे थे, तभी हमारे ताऊ का परिवार खेत पर मौजूद था। वहां करीब 10 लोग थे। दो बीघा जमीन में से तुम पीछे वाली ले लो। हमने कहा- हम बराबर से बंटवारा लेंगे, लेकिन वो लोग नहीं माने और कहासुनी बढ़ गई। इसके बाद उन्होंने हम पर हमला कर दिया। डंडों व फर्सी से हमला किया आरोप है कि रफीक, मोहम्मद, शौकीन, हमीद, नासिर, मुबारक, मुलादीन और अनीस ने लाठी-डंडों व फर्सी से हमला किया। इसमें आसम, अरविना और खालिद गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। इस मामले की शिकायत पुलिस को दी जा चुकी है और पुलिस जांच में जुटी हुई है।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 4:53 pm

नई और सबसे प्यारी मम्मी को जन्मदिन की शुभकामनाएं:परिणीति काे सांसद पति ने अनूठे स्टाइल में दी बधाई; बेबी बंप फोटो वाली शेयर

पंजाब से आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा की पत्नी, अंबाला की बेटी व एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा का आज जन्मदिन है। वह आज 37 साल की हो गई हैं। उनके सांसद पति ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं भी काफी दिलचस्प स्टाइल में दी हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट में लिखा है - शहर की सबसे नई और सबसे प्यारी मम्मी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। गर्लफ्रेंड से पत्नी और अब हमारे प्यारे बेटे की मां बनने तक का सफर वाकई कमाल का रहा है। वहीं, एक्ट्रेस पत्नी के बेबी बंप की चार फोटो भी उनके साथ शेयर की हैं। लोगों द्वारा इन सबको खूब सराहा जा रहा है। याद रहे कि परिणीति चोपड़ा ने दो दिन पहले ही बेटे को जन्म दिया था। अंबाला कैंट में रहते हैं परिणीति के माता-पिता परिणीति चोपड़ा का जन्म 22 अक्टूबर 1988 को अंबाला में हुआ। उनकी शुरुआती पढ़ाई भी कॉन्‍वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी से हुई थी। 17 साल की उम्र में परिणीति लंदन चली गईं। जहां से उन्‍होंने मैंनचेस्‍टर बिजनेस स्‍कूल से बिजनेस, फाइनेंस और इ‍कनॉमिक्‍स में ऑनर्स की डिग्री प्राप्‍त की। प्रदेश सरकार ने परिणीति चोपड़ा को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एंबेसडर भी बनाया गया था। उनके पिता पवन चोपड़ा और मां रीना चोपड़ा अंबाला कैंट में स्टाफ रोड पर रहते हैं। परिणीति के पिता की राय मार्केट में चोपड़ा ऑटोमोबाइल नाम से स्पेयर पार्ट्स की दुकान है।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 4:52 pm

अजय नदी में बच्ची बही, चट्‌टान से अटकी:कार्तिक स्नान के दौरान हुई घटना, ग्रामीणों के साहस से बची बच्ची की जान

जामताड़ा जिले के सतसाल गांव में मंगलवार को अजय नदी में एक 15 वर्षीय बच्ची अनुष्का आर्या की जान बाल-बाल बच गई। कार्तिक स्नान के लिए नदी में नहाते समय उसका पैर फिसल गया, जिससे वह गहरे बहाव में बह गई। तेज धारा में बहते हुए अनुष्का नदी के बीच एक चट्टान तक पहुंच गई, जहां वह लगभग दो घंटे तक बैठी रही। बचाव अभियान लगभग आधे घंटे तक चला घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया। उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर रस्सी और बांस की मदद से नदी में उतरकर बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला। यह बचाव अभियान लगभग आधे घंटे तक चला। पुलिस टीम तत्काल नदी की ओर रवाना हुई सूचना मिलने पर जामताड़ा थाना प्रभारी संतोष गोस्वामी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर बचाव कार्य में सक्रिय भूमिका निभाई। संतोष गोस्वामी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल नदी की ओर रवाना हुई। उन्होंने ग्रामीणों की बहादुरी और समय पर की गई कार्रवाई की सराहना की, जिससे बच्ची की जान बचाई जा सकी। बचाव के बाद अनुष्का को तुरंत गांव लाया गया। उसके परिजनों ने राहत की सांस ली। इस घटना ने ग्रामीणों की तत्परता और सामूहिक प्रयास की मिसाल पेश की, जिससे एक जीवन को बचाया जा सका।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 4:52 pm

रायसेन की श्रीकृष्ण गौशाला में गोवर्धन पूजा:नगर पालिका अध्यक्ष सहित सदस्यों ने की परिक्रमा, गायों की पूजा

रायसेन की श्रीकृष्ण गौशाला में बुधवार को गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गौशाला परिसर में विशाल गोवर्धन स्थापित किया गया था। नगर पालिका अध्यक्ष सविता जमुना सेन और गौशाला समिति के सदस्यों ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। पूजा के दौरान गोवर्धन की परिक्रमा की गई, आरती उतारी गई और हवन में आहुतियां दी गईं। इसके पश्चात गौशाला में मौजूद गायों की भी विशेष पूजा-अर्चना की गई। इस कार्यक्रम में महंत रमन गिरी महाराज, श्रीकृष्ण गौशाला समिति के अध्यक्ष बद्री प्रसाद पाराशर, पूर्व अध्यक्ष मिथिलेश सोनी, सह सचिव भगवान सिंह मीना और सचिव रामनारायण राय, राजीव लोचन चौबे, नरेंद्र महेश्वरी, सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सविता सेन ने गोवर्धन पूजा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि दीपावली के बाद गोवर्धन पूजा की परंपरा हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है। यह पर्व भारतीय जनमानस को अपनी जड़ों से जोड़े रखता है और प्रकृति के प्रति सम्मान की भावना को दर्शाता है। अध्यक्ष सेन ने आगे कहा कि यह हमारी संस्कृति और परंपरा के संवर्धन का भी प्रतीक है।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 4:50 pm

मां कृष्ण को दिन में आठ बार खिलाती थीं व्यंजन:हरदा के सत्यनारायण मंदिर में अन्नकूट; ब्रजवासियों ने लगाया था 56 भोग

हरदा में दीपावली के दो दिन बाद बुधवार सुबह जिलेभर में गोवर्धन पूजा हुई। इस अवसर पर श्री सत्यनारायण मंदिर में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। पुजारी पंडित बालू व्यास ने भगवान सत्यनारायण का विशेष श्रंगार किया, जिसके बाद पूजन और महाआरती की गई। पुजारी व्यास ने बताया कि सामान्यतः गोवर्धन पूजा दीपावली के दूसरे दिन होती है। हालांकि, इस वर्ष दो अमावस्या होने के कारण अन्नकूट महोत्सव दीपावली के दो दिन बाद मनाया गया। उन्होंने गोवर्धन पूजा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भगवान श्रीकृष्ण ने इंद्र के अहंकार को तोड़कर गोवर्धन वासियों की रक्षा की थी। इंद्र ने सात दिनों तक भीषण बारिश कराई थी, तब भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी एक उंगली पर गोवर्धन पर्वत को उठाकर सभी की रक्षा की। अंत में इंद्र ने उनसे क्षमा याचना की, जिसके बाद से गोवर्धन की पूजा शुरू हुई। ब्रजवासियों ने भगवान को लगाया था 56 भोगपुजारी व्यास ने 56 भोग की परंपरा के बारे में भी बताया। उनके अनुसार, माता यशोदा भगवान कृष्ण को दिन में आठ बार अलग-अलग व्यंजन खिलाया करती थीं। जब भगवान कृष्ण ने सात दिनों तक गोवर्धन पर्वत उठाया, तो ब्रजवासियों ने उन्हें भूखा रहने के बाद 56 व्यंजनों का भोग लगाया। इसी के साथ अन्नकूट महोत्सव भी मनाया जाता है। महोत्सव के दौरान 56 प्रकार के अन्न को कूटकर महाप्रसाद तैयार किया गया। दोपहर 12 बजे मंदिर में पूजन के बाद भगवान को भोग लगाया गया और उपस्थित श्रद्धालुओं को यह महाप्रसाद वितरित किया गया।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 4:48 pm

प्रयागराज में नशे में धुत पुलिसकर्मियों ने मचाया उत्पात:अलोपी बाग झोपड़पट्टी में की मारपीट, तोड़फोड़

प्रयागराज के अलोपी बाग झोपड़पट्टी में पुलिस द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। झोपड़पट्‌टी वालों का आरोप है कि मंगलवार रात करीब 8 बजे पांच पुलिसकर्मी शराब के नशे में मोहल्ले में घुसे और पाइप व डंडों से लोगों को बेरहमी से पीटने लगे। जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चश्मदीद के मुताबिक पुलिसकर्मियों ने बिना किसी वजह बताए महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और नौजवानों पर हमला कर दिया। जो लोग घरों में भागकर छिपने की कोशिश कर रहे थे। उनके दरवाजे तोड़ दिए गए और घर में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए सामान को बिखेर बर्बाद कर दिया गया। मोहल्ले वालों का कहना है कि कुछ लोगों पर चोरी का आरोप लगाते हुए पुलिस ने गंदी गंदी गालियां दीं और बेतहाशा लाठियां बरसाईं। महिला पुलिसकर्मियों की गैरमौजूदगी में महिलाओं को घरों से घसीटकर पीटा गया। कई छोटे बच्चों को भी चोटें आईं। घटना के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा और भय का माहौल है। बताया जा रहा है कि झोपड़पट्टी के कई परिवार पुलिस के डर से रातभर परेड ग्राउंड के पास शरण लिए हुए हैं।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 4:48 pm

बाइक फिसलने से व्यक्ति घायल:सिर में गंभीर चोट, प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर

चूरू के भालेरी के पास बाइक फिसलने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर बीकानेर रेफर किया गया है। यह हादसा उस समय हुआ जब बीकानेर के खरबारा 465 आरडी निवासी गुरबचन सिंह (45) अपनी बाइक पर खरबारा से महलाना जा रहे थे। भालेरी के पास उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे बाइक फिसल गई और गुरबचन सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को निजी वाहन से भालेरी पीएचसी पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे 108 एम्बुलेंस से चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया गया। डीबी अस्पताल में भी सिर में गंभीर चोट के कारण प्राथमिक इलाज के बाद घायल को तुरंत वेंटिलेटर एम्बुलेंस के जरिए बीकानेर के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 4:47 pm

तीन जगह चेकिंग के बाद जेल में मिलेगा प्रवेश:भैयादूज के लिए जेल प्रशासन ने तैयार की व्यवस्था, सुबह आठ बजे से मिलेगा प्रवेश

जेल प्रशासन ने भैयादूज की अपनी व्यवस्था को फाइनल कर दिया है। मामूली बदलाव के बाद यह व्यवस्था लागू की गई है। सुबह आठ बजे से बहनों के पहले जत्थे को जेल में प्रवेश मिलेगा। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। तीन जगह चेकिंग के बाद जेल में प्रवेश मिलेगा। प्रशासन से फोर्स मांगा गया है। एक नजर जेल में मनने वाले त्योहार पर अपराध कर सलाखों के पीछे पहुंचने वाले बंदियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़े रखने के लिए जेल के भीतर भी हर त्यौहार मनाया जाता है। भैयादूज भी इनमें से एक है, जिसमें बड़ी संख्या में बहने सलाखों के पीछे बंद अपने भाईयों का तिलक करने के लिए पहुंचती हैं। इसके लिए जेल प्रशासन इंतजाम करता है। सुबह सात बजे से बनेगी पर्ची चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में भैयादूज की सुबह सात बजे से मिलाई के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन पर्ची बननी शुरु हो जाएगी। एक अनुमान के अनुसार तकरीबन तीन हजार बहने यहां अपने भाई का तिलक करने पहुंचेंगी। यह एक बड़ी संख्या है, जिसको देखते हुए जत्थों में बहनों को अंदर भेजने का निर्णय लिया गया है ताकि व्यवस्था प्रभावित ना हो। तीन जगह की जाएगी चेकिंग सुरक्षा का यहां विशेष ध्यान रखा जा रहा है। तीन चेकिंग प्वाइंट तैयार किए गए हैं, जहां कारागार स्टाफ के अलावा पुलिस भी मौजूद रहेगी। महिला पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है जो चेकिंग के बाद ही तिलक करने आ रही बहनों को अंदर प्रवेश देंगी। पुलिस के अलावा होमगार्ड विभाग का भी सहयोग मांगा गया है। सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखी जाएगी। जेल के बाहर जलपान की व्यवस्था बहनों की बड़ी संख्या को देखते हुए जिला कारागार प्रशासन ने जेल के बाहर टेंट की व्यवस्था बनाई है। तीन जगह टेंट लगाए गए हैं, जहां बहनों को रुकवाया जाएगा। यहीं से जत्थों में बहनें अंदर प्रवेश करेंगी। इन टेंट में पीने के पानी के साथ चाय व खाने की चीज भी उपलब्ध रहेगी जो नि:शुल्क बहनों को दी जाएगी। हर बहन को मिलेगा तिलक का अधिकार : जेल अधीक्षकवरिष्ठ जेल अधीक्षक डा. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि हर बहन को उसके भाई का तिलक करने का मौका दिया जाएगा। जेल पहुंचने वाली आखिरी बहन को भी तिलक का मौका मिलेगा। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। मिलाई के लिए आने वाली बहनें अपना पहचान पत्र जरूर लाएं।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 4:46 pm

SDM और पंपकर्मी ने एक-दूसरे को थप्पड़ मारे, VIDEO:कार में CNG भरने पर विवाद, बोले- एसडीएम हूं मैं यहां का; तीन गिरफ्तार

भीलवाड़ा में SDM की कार से पहले दूसरी गाड़ी में सीएनजी भरने को लेकर विवाद हो गया। SDM ने पंपकर्मी को थप्पड़ मार दिया। पंपकर्मी ने भी एसडीएम को चांटा जड़ दिया। मारपीट की पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। मामला रायला थाना इलाके के अजमेर-भीलवाड़ा हाईवे पर स्थित जसवन्तपुरा के सीएनजी पेट्रोल पंप का मंगलवार दोपहर 3:43 बजे का है। इसका वीडियो बुधवार को सामने आया। SHO बच्छराज चौधरी ने बताया- प्रतापगढ़ SDM छोटू लाल शर्मा से मारपीट के मामले में तीन कर्मचारियों दीपक माली, प्रभु लाल कुमावत और राजा शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में जांच जारी है। SDM छोटू लाल ने थाने में रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया- वह दीपावली पर अपने घर भीलवाड़ा आए थे। वह मांडल में भी SDM रह चुके हैं। वह परिचितों से मिलने जा रहे थे। इस दौरान पेट्रोल पंप पर कार में CNG भरवाने के लिए खड़ी की। पंपकर्मी ने उनकी कार के बजाय पीछे से आई एक कार में सीएनजी भर दी। इसके बाद उन्होंने इस बात के लिए टोका तो पंपकर्मी बहस करने लग गया। तस्वीरों में देखिए पूरा घटनाक्रम... अब पढ़िए वीडियो में क्या नजर आया वीडियो में नजर आ रहा है कि SDM गाड़ी में से उतरते हैं और पंप कर्मी से कहते हैं- ओये, हटा इसे, SDM हूं मैं यहां का.. (अपनी कार की तरफ इशारा करते हुए) तेरे को पता नहीं है गाड़ी लगी हुई है यहां… SDM पंप कर्मी को थप्पड़ मार देते हैं। पंप कर्मी कहता है- आपने खोला क्या ये (फ्यूल कैप) इतने में एक और पंप कर्मी दौड़ कर आता है और SDM से उलझता है। जैसे ही दूसरा पंप कर्मी कहता है- धक्का क्यों दे रहा है तो SDM उसे भी चांटा जड़ देते हैं। इसके बाद वीडियो की वॉइस में SDM कहते नजर आ रहे हैं- SDM को हाथ लगा रहा है रुक तू, इतने में दूसरा पंप कर्मी वहां से हट जाता है। SDM उसके पीछे जाते हैं। दूसरे वीडियो में SDM कहते नजर आते हैं- मेरे से पहले गाड़ी कैसे लगाई। पंप कर्मी कहता है- आपने फ्यूल कैप खोला ही नहीं था। SDM- रुक तेरे मालिक की ..... इतने में वहां खड़ा एक युवक कहता है- मालिक पर मत जाओ। SDM- तेरे को पता है मैं हूं क्या? युवक- आप हिंदुस्तान की तोप हो कुछ भी हो, लेकिन गाली-गलौज मत कीजिए। SDM- हां, तो हाथ उठाएगा क्या, मारेगा क्या? SDM कहते हैं- भर इसका, पहले इसका भर SDM- तू बात कहां कर रहे हो तुम तो मारपीट कर रहे हो? मेरे मारी कैसे? मारी कैसे मेरे और एक बार और चांटा जड़ देते हैं।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 4:45 pm

टेनिस बॉल से कैदियों को भेज रहे बीड़ी और जर्दा:जयपुर सेंट्रल जेल में तलाशी में मिला पार्सल, बॉल काटकर निकाला सामान

जयपुर सेंट्रल जेल में जेल विभाग और आरएसी की सख्ती के बाद भी जेल प्रहरियों के पास सामान मिलने का सिलसिला जारी है। सर्च के दौरान जेल प्रहरी को वार्ड नंबर 8 की मेन दीवार के बीच में एक पार्सल मिला। पार्सल में एक हल्के रंग की टेनिस बॉल मिली। टेनिस बॉल को काट कर खोला गया तो उसमें 2 नग पताका, 502 बीडी और कुबेर जर्दे की पुड़िया मिली। जयपुर सेंट्रल जेल प्रहरी ज्योति जांगिड़ ने लाल कोठी थाने में एक रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया कि उन्हें सर्च के दौरान जानकारी मिली की जेल में टेनिस बॉल के जरिए बीड़ी-जर्दा आ रहा हैं। तलाशी के दौरान बॉल के अंदर बीड़ी और जर्दा मिला। जेल में बंद कैदी और बंदियों से पूछताछ की गई तो कोई जानकारी नहीं दी। एएसआई लाल कोठी थाना सूरजमल ने बताया कि जेल प्रहरी ज्योति की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई हैं। जेल में कैसे बॉल के जरिए यह सभी सामान पहुंचाई जा रही है और कहां से यह बॉल आ सकती है, इसे लेकर जांच की जाएगी।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 4:44 pm

उज्जैन में 4 लाख की 149 ग्राम MD ड्रग्स जब्त:रात 2 बजे ढाबे से पति-पत्नी सहित 3 गिरफ्तार; क्षेत्र में खपाने के लिए लाए थे

उज्जैन के पास आगर रोड स्थित श्याम ढाबे से 3 लोगों के पास से चार लाख रुपए की 149 ग्राम एमडी ड्रग जब्त कर गिरफ्तार किया है। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो इंदौर ने कार्रवाई की है। यह कार्रवाई उज्जैन झालावाड़ नेशनल हाईवे पर घट्टिया थाना पुलिस के साथ की गई। रात 2 बजे घट्टिया पुलिस को इंदौर के केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो से सूचना प्राप्त हुई कि आगर रोड स्थित श्याम ढाबा पर कुछ व्यक्ति मादक पदार्थों की डिलीवरी के लिए आए हुए हैं। पुलिस ने टीम के साथ श्याम ढाबे से पति-पत्नी सहित 3 आरोपी मंदसौर निवासी मयूर, भैरवगढ़ निवासी बाबर, भैरवगढ़ निवासी रजिया बी के पास से 149 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की है। तीनों पर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की है। एमडी की कीमत करीब चार लाख रुपए है। ड्रग्स को मालवा क्षेत्र में खपाने के लिए लाई गई थी।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 4:44 pm

गोवर्धन पूजा में गौरी की सजावट हुई कम:महंगाई बनी कारण, 10 सालों से गौरी को सजा रहे हैं उसके पालक

इस वर्ष गोवर्धन पूजा में महंगाई का भी असर दिखा। आमतौर पर गोवंश को लोग अच्छे से सजाते थे पर इस साल गोवंश के सजावट में कुछ कमी देखी गई। जबलपुर में एक ऐसी गाय है, जिसे हर साल गोवर्धन पूजा के दिन दुल्हन की तरह सजाई जाती है। गौरी को सजाने के लिए हर साल डेढ़ किलो से ज्यादा चांदी के जेवर चढ़ाए जाते हैं, आज के दिन गौरी को दुल्हन की तरह सजाया जाता है, उसकी पूजा की जाती है और फिर उसे विशेष भोजन दिया जाता है। समाज के लोग गौरी को सजाने के लिए उसे तोड़न, पैजना, कान की झुमकी, हार, चांदी का मुकुट और चांदी से बने सिंह के कवर पहनाए जाते हैं। गौरी को बहुत ही लाड़ प्यार से पालने वाले यादव परिवार का कहना है कि वह हर साल गौरी के जेवर में इजाफा करते थे लेकिन इस बार चांदी के भाव आसमान छूने और मार्केट में चांदी ना उपलब्ध होने के चलते गौरी की जेवरों में इजाफा नहीं कर पाए लिहाजा पिछले साल वाले जेवर से ही गौरी को सजाया गया। यादव परिवार के मुखिया अजय यादव और उनकी पत्नी स्नेह लता यादव का कहना है कि, पिछले 10 सालों से वह इसी तरह से गोवर्धन पूजा में गौरी को सजाते हुए आ रहे हैं कि उनके प्रति अजय यादव का गायों से विशेषता गांव में गौरी को इस तरह से हर साल सजाते हैं।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 4:43 pm

विदिशा में कार्बाइड गन बेचते 5 गिरफ्तार:पीवीसी पाइप से बना, आंखों के लिए खतरनाक; ‎37 बच्चों की रोशनी 95% तक गई

विदिशा में 'कार्बाइड गन' बेचने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह पीबीसी पाइप से बनाकर बेच रहे थे, जिससे लोगों की आंखों को खतरा था। जिले में अब तक 'कार्बाइड गन' की वजह से प्राइवेट अस्पताल में 20 और विदिशा मेडिकल कॉलेज में 17 बच्चे इलाज के लिए पहुंचे‎ हैं। ‎37 बच्चों की आंखों की रोशनी 50% से 95% तक खोई‎ है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों का संबंध महाराष्ट्र से बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, ये देसी कार्बाइड गन पटाखों की दुकानों और बाजारों में आसानी से उपलब्ध थीं। सोशल मीडिया पर देखने के बाद बच्चों में ऐसे खिलौनों की मांग बढ़ गई थी, जिसके परिणामस्वरूप कई दुर्घटनाएं और चोट लगने के मामले सामने आए। इन गनों में कैल्शियम कार्बाइड भरा होता है, जो पानी के संपर्क में आने पर एसिटिलीन गैस बनाता है। यह गैस विस्फोट बहुत खतरनाक होता है और आंखों व चेहरे पर गंभीर प्रभाव डाल सकता है। पुलिस ने इसे रोकने के लिए कार्रवाई की है। पुलिस बोली- आंख, त्वचा व नसों पर असर विदिशा में कार्बाइड गन की वजह से बच्चे आंखों में जलन, झुलसने और दृष्टि संबंधी समस्याओं के साथ अस्पताल में भर्ती हुए हैं। पुलिस ने बताया कि इन गनों के उपयोग से आंखों, त्वचा और नसों पर स्थायी प्रभाव भी पड़ सकता है। स्थानीय अस्पतालों में भर्ती बच्चों का इलाज चल रहा है और चिकित्सकों ने इसे 'खिलौना नहीं, एक छोटा बम' करार दिया है। पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है और ऐसे उपकरण बेचने वाले अन्य विक्रेताओं की पहचान के लिए बाजारों और दुकानों की तलाशी जारी है। साथ ही, अभिभावकों से विशेष अपील की गई है कि वे बच्चों को इन सामानों से दूर रखें और यदि कहीं ऐसी बिक्री दिखाई दे तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करें। विदिशा में 8 बच्चों की आंखों की रोशनी 95 प्रतिशत तक गईसिविल लाइंस स्थित निजी अस्पताल की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. रूपाली ‎जैन ने बताया कि दिवाली की रात से सोमवार शाम तक 20 से ज्यादा ‎मरीज आंखों की चोट लेकर पहुंचे। इनमें 15 बच्चे 13 से 18 साल के‎थे। 5 युवक 20 से 25 साल के थे। 8 बच्चों की आंखों की रोशनी 95 ‎प्रतिशत तक जा चुकी है। बाकी की रोशनी बचाने की कोशिश की जा‎ रही है। पानी डालने पर होता है विस्फोटडॉ. जैन ने बताया कि बच्चे पीवीसी पाइप में कार्बाइड पाउडर‎ भरकर उसमें पानी डालते हैं। इससे विस्फोट होता है और तेज आवाज‎आती है। कई बार पाइप फट जाता है। इससे आंखों और चेहरे पर सीधा‎असर होता है। उन्होंने कहा कि दिवाली खुशियों का त्योहार है, लेकिन‎लापरवाही से यह दुख में बदल सकता है।‎ पानी के संपर्क में आने पर एसिटिलीन गैस बनाता है‎शासकीय अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग विभाग‎के एचओडी डॉ. एससीएल चंद्रवंशी ने बताया कि दिवाली रात और‎सोमवार शाम तक 17 बच्चे भर्ती किए गए। इनकी आंखों की 50 ‎प्रतिशत तक रोशनी जा चुकी है। सभी हादसे कार्बाइड गन से हुए। डॉ. ‎निखिला यादव और उनकी टीम बच्चों की आंखों की रोशनी बचाने में‎जुटी है। डॉ. चंद्रवंशी ने बताया कि पीवीसी पाइप में कैल्शियम कार्बाइड‎भरा होता है। पानी के संपर्क में आने पर यह एसिटिलीन गैस बनाता है।‎ यह गैस जलने पर धमाके के साथ निकलती है। इससे आंखों की रोशनी‎पलभर में चली जाती है। कई बार बच्चे गन के अंदर झांक लेते हैं,‎जिससे गैस सीधे चेहरे और आंखों पर असर डालती है।‎ नसों पर पड़ता है सीधा असरकार्बाइड गन कोई खिलौना नहीं, बल्कि छोटा बम है। इसके संपर्क में आने से आंखों के साथ त्वचा और नसों‎पर भी असर पड़ता है। अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को ऐसे खतरनाक खिलौनों से दूर रखें और‎दूसरों को भी जागरूक करें।‎ कार्बाइड गन छोटे बम की तरहदिवाली की रात देसी कार्बाइड गन‎चलाने से 37 बच्चों की आंखें बुरी‎तरह घायल हो गईं। इनमें से 20 बच्चों‎की 50 प्रतिशत तक रोशनी चली गई‎है। 8 बच्चों की आंखों की रोशनी 95‎ प्रतिशत तक खत्म हो चुकी है।‎डॉक्टरों के अनुसार, इनकी आंखें पूरी‎तरह खराब हो चुकी हैं। बाकी 20 ‎बच्चों की आंखों की रोशनी बचाने के‎लिए डॉक्टर लगातार ऑपरेशन कर रहे‎ हैं। घायलों में 13 से 18 साल के‎बच्चे शामिल हैं। 20 से 25 साल की‎उम्र के 5 युवक भी हादसे का शिकार‎हुए हैं। 20 बच्चे प्राइवेट अस्पताल में ‎‎भर्ती हुए। 17 बच्चों का इलाज विदिशा ‎‎मेडिकल कॉलेज में हुआ। डॉक्टरों ने ‎‎बताया कि हादसे पीवीसी पाइप में ‎‎कार्बाइड भरकर गन चलाने से हुए। ‎‎सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर‎बच्चे इस तरह की गन बना रहे हैं।‎ खेलते समय हादसे हो रहे हैं।‎

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 4:43 pm

सरगुजा में 2 कैदी फरार...हेड कॉन्स्टेबल-कॉन्स्टेबल सस्पेंड:बीमार होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, दीपावली की रात पुलिस को चमका देकर भागे

सरगुजा सेंट्रल जेल के 2 कैदी दीपावली की रात मेडिकल कॉलेज के जेल वार्ड से भाग निकले। अब एसपी ने एक हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। दोनों बंदी बीमार होने के कारण हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए थे। फरार बंदियों का पुलिस अब तक पता नहीं लगा सकी है। दोनों के खिलाफ मणिपुर में अलग से केस भी दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक, सेंट्रल जेल में बंद कैदी रितेश सारथी और पवन पाटिल को तबीयत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। दीपावली की रात करीब तीन बजे दोनों चुपके से जेल वार्ड से निकले और फरार हो गए। इसकी भनक सुरक्षाकर्मियों को सुबह लगी तो हड़कंप मच गया। फरार दोनों बंदियों की तलाश में पुलिस उनके गांव तक पहुंची, लेकिन उनका पता नहीं चला है। गंभीर बीमार होने के कारण थे भर्ती जो बंदी फरार हुए हैं, उनमें रितेश सारथी निवासी ग्राम अंधला लखनपुर, पॉक्सो एक्ट का विचाराधीन बंदी है। उसे पेट में दर्द और अल्सर की शिकायत पर भर्ती किया गया था। दूसरा बंदी पवन पाटिल निवासी भैयाथान, सूरजपुर एनडीपीएस एक्ट का आरोपी है। उसे सीने में दर्द होने के कारण मेडिकल कॉलेज में भेजा गया था। जेल अधीक्षक अक्षय राजपूत ने बताया कि, दोनों बंदी रात करीब तीन बजे सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर भाग निकले। इसकी सूचना मणिपुर थाने को दे दी गई है। हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल सस्पेंड इस मामले में सरगुजा SSP राजेश अग्रवाल ने जेल वार्ड के सुरक्षा की ड्यूटी में तैनात हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। सरगुजा ASP अमोलक सिंह ने बताया कि सुरक्षा में लापरवाही बरतने के आरोप में यह कार्रवाई की गई है। ASP ने बताया कि दोनों फरार बंदियों की तलाश की जा रही है। फिलहाल दोनों पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। दोनों के खिलाफ मणिपुर थाने में FIR दर्ज की गई है। 15 दिन में दूसरी घटना बंदियों के फरार होने की 15 दिन में यह एक पखवाड़े में दूसरी घटना है। इसके पहले जेल में बंद मुकेश कांत फरार हो गया था। उसने जेल के कर्मियों पर अवैध वसूली का आरोप लगाया था। मामले में तीन सुरक्षाकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 4:42 pm

गुरुग्राम में आर्मी जवान से 1.64 लाख ठगे:यूट्यूब वीडियो लाइक करके कमाई का लालच दिया, 9 बार पेमेंट भेजकर विश्वास जताया

गुरुग्राम में गांव बास पदम्का निवासी आर्मी के जवान वासुदेव के साथ 1.64 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। राजस्थान के जैसलमेर में तैनात वासुदेव ने साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 6 अगस्त 2025 को उनके वॉट्सऐप नंबर पर एक नंबर से आर्या शर्मा नाम की एक महिला ने पार्ट-टाइम जॉब का ऑफर दिया। जब वासुदेव ने मना किया तो आर्या ने भारतीय संस्कृति को यूट्यूब और शॉपिंग साइट्स के जरिए प्रचारित करने की बात कही। उनकी बातों में आकर वासुदेव ने पार्ट टाइम जॉब स्वीकार कर ली। टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया इसके बाद उन्हें एक टेलीग्राम लिंक और वर्किंग कोड भेजा गया। जिसके जरिए उन्हें @MissAnahitaGrace_settlementoffic से संपर्क करने को कहा गया। इसके बाद वासुदेव को एक अन्य @GHClonelBot नामक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया और यूट्यूब व शॉपिंग साइट्स पर वीडियो सब्सक्राइब व लाइक करने के टास्क दिए गए। विश्वास जताने के लिए रुपए भेजें टास्क पूरे करने पर उन्हें 9 बार में कुल 1,107 रुपए फोन-पे वॉलेट में मिले, जिससे उनका भरोसा बढ़ा। इसके बाद ठगों ने वासुदेव को ज्यादा मुनाफे का लालच देकर पेड प्रमोशन के लिए प्रेरित किया। लालच में आकर वासुदेव ने 6 अगस्त 2025 को पांच बार में कुल 1 लाख 64 हजार 300 रुपए विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। ये राशियां 3,000, 39,900, 40,000, 50,000 और 31,400 रुपए थीं, जो अलग-अलग यूपीआई और बैंक खातों में भेजी गईं। रुपए वापस मांगे तो ब्लॉक किया जब आर्मी जवान ने अपनी राशि निकालने की कोशिश की, तो ठगों ने उन्हें हर जगह से ब्लॉक कर दिया। इसके बाद उन्हें धोखाधड़ी का एहसास हुआ। वासुदेव ने 8 अगस्त 2025 को साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज की, लेकिन उस समय पूरी जानकारी नहीं दे पाए थे क्योंकि वह अपनी नौकरी के लिए जैसलमेर लौट गए थे। मेहनत की कमाई वापस दिलाने की मांग अब उन्होंने गुरुग्राम साइबर पुलिस को पूरी डिटेल के साथ लिखित शिकायत दी है, जिसमें उसने एफआईआर दर्ज कर ठगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और अपनी मेहनत की कमाई वापस दिलाने की मांग की है। अकाउंट खंगाल रही पुलिस साइबर क्राइम के एसीपी प्रियांशु दीवान ने बताया कि पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है और साइबर क्राइम सेल को मामले की गहन जांच के लिए सौंपा गया है। हम बैंक खातों और टेलीग्राम अकाउंट्स की डिटेल्स की जांच कर रहे हैं। साइबर ठगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 4:41 pm

सोने-चांदी के दाम में आई बड़ी गिरावट:8 दिनों में 2300 रुपए सस्ती हुई चांदी ,5 दिनों में 6500 रुपए टूटे सोने के दाम

दीपोत्सव का पर्व खत्म होने के साथ ही सोने और चांदी दोनों की कीमत में गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया है। बीते 8 दिनों में जहां चांदी की कीमत में 23 हजार रुपए की गिरावट हुई है। वहीं 5 दिनों में स्टैंडर्ड सोने की कीमत 6500 रुपए की घटकर 1 लाख 28 हजार रुपए पर पहुंच गई है। सर्राफा व्यापारियों के अनुसार आने वाले दिनों की कीमती धातुओं की कीमत में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। सर्राफा व्यापारी राजेश्वर शर्मा ने बताया- दुनियाभर के बाजार में पिछले दिनों आई स्थिरता के बाद लोगों ने कीमती धातुओं में निवेश बढ़ा दिया था। इसकी वजह से दुनियाभर में कीमती धातुओं के स्टॉक में कमी आ गई है। वहीं भारत में त्यौहारी सीजन भी शुरू हो गया है। इसकी वजह से सोने और चांदी दोनों की डिमांड बढ़ गई थी। सोने-चांदी ने सभी रिकॉर्ड तोड़े यही कारण था कि सोने और चांदी दोनों की कीमत ने इतिहास के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। वहीं, अब एक बार फिर कीमती धातुओं की कीमत धरातल पर आने लगी है। जो अगले कुछ दिनों में और कम होने की प्रबल संभावना है। जयपुर सर्राफा कमेटी की और से जारी भाव के अनुसार जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत एक लाख 28 हजार रुपए पर आ गई है। 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत एक लाख 20 हजार रुपए पहुंच गई है। सोना 18 कैरेट 1 लाख रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 79 हजार 400 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी रिफाइन की कीमत एक लाख 60 हजार रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 4:41 pm

गोबर से बनी प्रतिमाओं की पूजा, गौ माताओं को बिचकाया:उमरिया में बछिया के पैरों से निकले ग्रामीण, गोवर्धन पूजा पर किया अहीर नृत्य

उमरिया बुधवार को गोवर्धन पर्व मनाया गया। इस साल दो अमावस्या होने के कारण यह पर्व दीपावली के तीसरे दिन हुआ। इस दौरान ग्रामीणों ने गायों और गोवर्धन महाराज की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। गोबर से बनाई गोवर्धन आकृति पर्व के अवसर पर सुबह से ही ग्रामीणों ने अपने घरों में गोबर से गोवर्धन महाराज की प्रतिमाएं बनाकर उनकी पूजा की और भोग अर्पित किया। इसके बाद गो-माताओं को स्नान कराकर तैयार किया गया और उनकी पूजा कर आशीर्वाद लिया गया। खेरखा में गोमाताओं को इकट्ठा कर हुई पूजा परंपरा के अनुसार, ग्रामीणों ने गांव के 'खेरखा' नामक स्थान पर गौ माताओं को एकत्रित किया। यहां सभी ने देश, प्रदेश और गांव की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इस दौरान बछिया के दोनों पैरों के बीच से निकलने की पुरानी परंपरा का भी पालन किया गया। लोगों ने किया अहीर नृत्य इसके बाद गांव के अहीर समाज के लोगों ने मादर की थाप पर गौ माताओं को 'बिचकाया'। इस अवसर पर पारंपरिक अहीर नृत्य भी किया गया, जो दीपावली पर्व का एक अभिन्न अंग है। मान्यता है कि इस पर्व को मनाने से साल भर गौ माताएं निरोग रहती हैं और खेती-किसानी में भी समृद्धि आती है। यह सैकड़ों साल पुरानी परंपरा पीढ़ी-दर-पीढ़ी चली आ रही है, जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में गोवंश प्रेमी और आमजन कार्यक्रम में पहुंचते हैं।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 4:41 pm

गाजीपुर में शराब सेल्समैन की हत्या:सड़क किनारे मिला खून से लथपथ शव, गले पर कट के निशान

गाजीपुर में एक शराब सेल्समैन की हत्या कर दी गई है। बुधवार दोपहर सदर कोतवाली क्षेत्र के तलवल मोड़ स्थित डिलिया गांव में सड़क किनारे खून से लथपथ शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान चंदौली निवासी राजकुमार जायसवाल (40) के रूप में हुई है। वह तलवल मोड़ स्थित देशी शराब की दुकान पर सेल्समैन था। सदर कोतवाली पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। शव के गले पर तेजधार हथियार से कटे के गहरे निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। सीओ सिटी शेखर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना 22 अक्टूबर 2025 को दोपहर करीब 12 बजे मिली थी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आवश्यक साक्ष्य जुटाए हैं। उन्होंने बताया कि कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं और पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 4:40 pm

पत्नी की हत्या के बाद इंस्टाग्राम पर डाला स्टेटस:मैंने अपनी पत्नी को मार दिया, फिर खुद फांसी लगाकर दी जान,सालभर पहले हुई थी शादी

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। पति ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया, जिसमें उसने अपनी पत्नी के माता-पिता को इसके लिए जिम्मेदार बताया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह मामला थाना मगरलोड के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी करेलीबड़ी क्षेत्र के ग्राम हरदी का है। मिली जानकारी के अनुसार, लक्ष्मी यादव (20) की शादी करीब एक साल पहले हरदी के हितेश यादव (22) से हुई थी। हितेश ने अपनी भाभी की छोटी बहन लक्ष्मी से शादी की थी। इन दोनों के साथ हितेश के मां-बाप और भाई-भाभी उस घर में रहती थीं। घटना 20 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे की है। बताया जा रहा है कि उस रात दोनों पति-पत्नी अपने कमरे में सोने गए थे। अगली सुबह यानी 21 अक्टूबर को करीब 7 बजे, जब दोनों काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आए, तो घर के अन्य सदस्यों को शक हुआ। बड़े भाई ने रोशनदान से झांककर अंदर देखा हितेश का बड़े भाई गितेश्वर यादव ने दरवाजा खटखटाया और आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। जब काफी देर तक कोई जवाब नहीं आया तो उन्होंने सीढ़ी लगाकर कमरे के रोशनदान से झांका। तो देखा कि लक्ष्मी का शव ज़मीन पर पड़ा था और हितेश फांसी के फंदे से लटक रहा था। परिजनों ने तुरंत दरवाजा तोड़कर दोनों को नीचे उतारा, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। इसके बाद परिजनों ने इस सूचना मगरलोड थाना की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मगरलोड पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि लक्ष्मी की मौत गमछा से गला घोंटने के कारण हुई, जबकि हितेश ने साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या की। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। इंस्टाग्राम पर डाला मौत का स्टेटस जांच में पता चला कि मृतक हितेश यादव ने हत्या के बाद इंस्टाग्राम पर एक स्टेटस पोस्ट किया था। उसमें लिखा था, मैं हिम्मत यादव, मैंने मेरी पत्नी लक्ष्मी यादव को जान से मार दिया हूं। कारण कुछ नहीं बस मेरी पत्नी लक्ष्मी यादव की मां-बाप की वजह से मार दिया हूं और मैं भी फांसी लगा लिया हूं। धमतरी एसपी सूरज सिंह परिहार ने बताया कि 20 अक्टूबर को मगरलोड थाना चौकी क्षेत्र के हरदी गांव निवासी हितेश यादव के बड़े भाई गितेश्वर ने आवाज दी तो कमरे का दरवाजा ने नहीं खुला। इस पर गितेश्वर ने रोशनदान से झांककर देखा तो हितेश फांसी के फंदे पर झूला हुआ था। जबकि उसकी पत्नी का शव जमीन पर पड़ा हुआ था। सूचना पर पुलिस और फोरेसिंक की टीम मौके पर पहुंची। प्राथमिक जांच में पता चला कि हितेश ने पत्नी की हत्या के बाद खुद फांसी लगा दी है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। .................................................... क्राइम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें होटल संचालक ने पत्नी को मारा...फिर खुद फांसी लगाई:रात में खाना खाकर सोए, सुबह बिस्तर में मिली पत्नी की लाश;पति फंदे से लटका मिला छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में बुधवार सुबह होटल व्यापारी पति-पत्नी की संदिग्ध परिस्थतियों में लाश मिली है। आशंका है कि, पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना पलारी थाना क्षेत्र में जारा गांव की है। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 4:37 pm

आगर मालवा में गोवर्धन पूजा पर्व:महिलाओं ने गायों को खिलाया छेड़ा, गोशाला में हुआ गोपूजन

आगर मालवा में बुधवार को गोवर्धन पूजा का पर्व पारंपरिक श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। जिलेभर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं ने गोबर से गोवर्धन पर्वत बनाकर पूजन किया। गोधन पालकों ने भी अपने गोवंश की पूजा की। परंपरा के अनुसार गोवर्धन पूजा के दिन गायों को 'छेड़ा' खिलाने का रिवाज है। इसमें लकड़ी से बंधे बछड़े के चमड़े को गाय के सींगों के सामने रखा जाता है, जिसे गाय फाड़ देती है। ऐसी गाय को पूजनीय मानकर उसका सम्मान किया जाता है। स्थानीय श्री माधव गोशाला समिति, आगर में पड़वा पर्व पर सामूहिक गोपूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ। गोशाला में संरक्षित लगभग 750 गोमाताओं का पूजन पं. नरेंद्र शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न कराया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष निलेश जैन पटेल, संस्था अध्यक्ष अधिवक्ता सुरेंद्र कुमार मारू, सचिव संजय जायसवाल और कोषाध्यक्ष रमेशचंद्र अटल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सचिव जायसवाल ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी, जबकि अतिथियों ने गोसेवा और गोमाता के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के दौरान गोशाला में प्रतिदिन सेवा देने वाले कर्मचारियों को वस्त्र और मिठाई भेंटकर सम्मानित किया गया। अंत में वर्षभर का आय-व्यय विवरण प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम समापन के बाद गायों को पारंपरिक रूप से छेड़ा खिलाया गया।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 4:36 pm

राज्य स्तरीय शालेय कुश्ती स्पर्धा उज्जैन में कल से:23 अक्टूबर से 9 संभागों के 600 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

उज्जैन में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 23 से 27 अक्टूबर तक किया जा रहा है। इस 5 दिवसीय स्पर्धा का शुभारंभ 23 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे कुश्ती ऐरीना, क्षीरसागर मैदान पर होगा। इसमें प्रदेश के 9 संभागों से लगभग 600 खिलाड़ी और कोच शामिल होंगे। जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने बताया कि शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद अनिल फिरोजिया होंगे। उनके साथ विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, सभापति कलावती यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष कमला कुंवर देवड़ा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष शिवानी कुंवर सोलंकी, पूर्व कैबिनेट मंत्री पारसचंद्र जैन, मप्र कुश्ती एसोसिएशन के उपाध्यक्ष नारायण यादव और भाजपा नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल भी उपस्थित रहेंगे। 9 संभागों के 600 खिलाड़ी लेंगे भागजिला क्रीड़ा अधिकारी पीएल शर्मा के अनुसार, इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश के 9 संभागों के लगभग 600 खिलाड़ी और उनके ऑफिशियल्स हिस्सा लेंगे। कुश्ती के सभी मुकाबले कुश्ती ऐरीना, क्षीरसागर में आयोजित किए जाएंगे। प्रचार प्रसार समिति के संयोजक अमितोज भार्गव और संजय लालवानी ने बताया कि बाहर से आने वाली बालिकाओं के लिए आवास व्यवस्था रामी माली धर्मशाला, नरसिंह घाट पर की गई है। वहीं, बालकों के लिए चंद्रवंशी धर्मशाला, भील ठाकुर समाज धर्मशाला (नरसिंह घाट) और धाकड़ समाज धर्मशाला, दानीगेट पर ठहरने की व्यवस्था की गई है।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 4:35 pm

क्षमता से अधिक सवारियां ढो रहे वाहन:सिवनी में यातायात नियमों की अनदेखी, 200 से अधिक वाहनों पर कार्रवाई

सिवनी मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में यातायात नियमों की अनदेखी गंभीर समस्या बन गई है। ऑटो, कमांडर और पिकअप जैसे वाहनों में क्षमता से अधिक सवारियां ढोयी जा रही हैं, जिससे न केवल जाम की स्थिति बन रही है, बल्कि हादसों का खतरा भी है। हाल में ऑटो पलटने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई थी, जिसने इस खतरे को और उजागर किया है। मुख्य बस स्टैंड और अन्य प्रमुख मार्गों पर दिनभर जाम की स्थिति बनती है। वाहन चालक अक्सर बिना संकेत दिए अचानक ब्रेक लगाते हैं या बिना हॉर्न बजाए मोड़ काट लेते हैं, जिससे सड़क दुर्घटनाएं आम हो गई हैं। यह स्थिति यातायात व्यवस्था के लिए चुनौती बनी हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात नियमों का उल्लंघन और भी अधिक होता है। छोटे वाहनों में ठसाठस सवारियां भरी जाती हैं, जिससे कई बार वाहन अपना संतुलन खो देते हैं। अंशुल जैन, राजा अवधिया और राधे यादव सहित कई स्थानीय लोगों ने नियमों के कड़ाई से पालन की मांग की है, ताकि लोगों की जान सुरक्षित रह सके। यातायात थाना प्रभारी विजय बघेल ने बताया कि नियम तोड़ने वाले वाहनों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस साल अब तक 200 से अधिक वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई है, जिनमें 50 से ज्यादा ऑटो शामिल हैं। थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वे अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए क्षमता से अधिक सवारियां न बैठाएं।कई बार यात्री भी जल्दी पहुंचने की होड़ में अधिक सवारियों वाले वाहनों में बैठ जाते हैं, जिससे चालक नियमों का उल्लंघन करने से नहीं हिचकते। शहर और गांवों में जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है, ताकि लोग यातायात नियमों का पालन करें। दुर्घटनाओं से बचा जा सके। कुछ पिकअप चालक लोहे की छड़ें इस तरह ले जाते हैं कि वे सड़क पर लटकती रहती हैं, जिससे पीछे से आने वाले वाहनों के लिए जानलेवा खतरा पैदा होता है।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 4:34 pm

शराब के नशे में युवक बाइक सहित पुल से गिरा:मंडला-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा, घायल युवक अस्पताल में भर्ती

मंडला के टिकरिया थाना क्षेत्र के मंडला-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-30) पर टिकरिया थाने के आगे स्थित पुलिया के पास एक युवक बाइक सहित पुल से नीचे गिर गया। इस हादसे में युवक घायल हो गया। घटना बुधवार दोपहर 3 बजे की है। शराब के नशे में तेज स्पीड में चला था बाइर प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, युवक शराब के नशे में तेज रफ्तार से बाइक चला रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह पुल से नीचे जा गिरा। पुलिस ने जब्त की युवक की बाइक घायल युवक की पहचान नारायणगंज निवासी राहुल श्रीवास के रूप में हुई है। राहगीरों ने तत्काल घटना की सूचना टिकरिया पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी और पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायल राहुल को तुरंत नारायणगंज स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने बाइक जब्त कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 22 Oct 2025 4:33 pm