गोंडा में 509 प्राचीन चांदी के सिक्कों की लूट के मामले में फरार चल रहे पीआरडी जवान प्रदीप तिवारी और जेसीबी चालक गोलू की तलाश तेज कर दी गई है। घटना को 80 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन पुलिस अब तक दोनों आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने पांच विशेष पुलिस टीमों का गठन किया है, जो लगातार अलग-अलग इलाकों में दबिश दे रही हैं। पुलिस ने फरार आरोपियों के घरों पर कई बार छापेमारी की है और परिजनों से गहन पूछताछ भी की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग सका है। पुलिस द्वारा कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) खंगाले गए, बावजूद इसके आरोपियों की लोकेशन का पता नहीं चल पाया है। इस हाई-प्रोफाइल लूटकांड में पुलिस अब तक 431 चांदी के सिक्के बरामद कर चुकी है। बरामदगी के बाद पीएसी जवान समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। हालांकि, अभी भी 78 बेशकीमती चांदी के सिक्के लापता हैं, जिनकी तलाश देहात कोतवाली पुलिस और अन्य टीमें कर रही हैं। 20 लाख की कीमत, 1901 से पहले के दुर्लभ सिक्के पुलिस के अनुसार, बरामद किए गए 431 चांदी के सिक्कों की अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये है। ये सभी सिक्के 1901 से पहले के बताए जा रहे हैं और प्रत्येक सिक्के की कीमत तीन से चार हजार रुपये के बीच आंकी गई है। आरोपियों का इरादा इन दुर्लभ सिक्कों को ऊंचे दामों पर बेचकर आपस में रकम का बंटवारा करने का था। शौक पूरे करने से पहले पहुंचे जेल पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी लूट की रकम से अपने-अपने शौक पूरे करने की तैयारी में थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अधिकांश आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस की नजरें फरार चल रहे दो मुख्य आरोपियों पर टिकी हैं। 78 लापता सिक्कों के साथ फरार होने की आशंका पुलिस को आशंका है कि लापता 78 चांदी के सिक्के फरार पीआरडी जवान प्रदीप तिवारी और जेसीबी चालक गोलू के पास ही हो सकते हैं। देहात कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं और जल्द ही दोनों को पकड़कर शेष सिक्कों की बरामदगी कर ली जाएगी।
झाबुआ के कालिका माता मंदिर परिसर में गीता जयंती समारोह समिति की ओर से गौ-माता की दिव्य कथा का शनिवार रात को समापन हुआ। पथमेड़ा से आए गौ-संत गोशरणानंदजी सरस्वती महाराज ने श्रद्धालुओं को गौ-सेवा और धर्म के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। कथावाचक बोले-धन के लालच में लोग ईश्वर को भूल रहे कथा के अंतिम दिन संत गोशरणानंदजी ने समाज की वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज लोग धन-संपत्ति (माया) के पीछे भाग रहे हैं, लेकिन उसके स्वामी (मायापति यानी ईश्वर) को भूल गए हैं। संत श्री ने बताया कि सच्चा शहंशाह वही है, जिसे संसार की किसी वस्तु की चाह नहीं होती। लोगों से कहा-हरि नाम का उच्चारण सबका कल्याण करता है महाराज श्री ने सत्संग की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हरि नाम का उच्चारण केवल व्यक्ति का ही नहीं, बल्कि आसपास के कई जीवों का कल्याण करता है। उन्होंने सहज भक्ति का मार्ग बताते हुए कहा कि यदि कोई स्वयं कीर्तन नहीं कर सकता, तो कीर्तन करने वालों को प्रणाम करने से भी पुण्य मिलता है। गौरक्षा के लिए लोगों को किया प्रेरित संत श्री ने गौ-भक्तों को धर्म की रक्षा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पहले मन लगाएं, फिर तन लगाएं और यदि यह संभव न हो तो धन का सदुपयोग करें। उन्होंने यह भी कहा कि जहाँ धर्म होता है, वहीं संपत्ति (अर्थ) स्वतः आ जाती है। गोमाता की महिमा का वर्णन करते हुए उन्होंने बताया कि मनुष्य उत्तम प्रसाद ग्रहण कर भी गंदगी फैलाता है, जबकि गोमाता कचरा खाकर भी पवित्र गोबर देती है, जिसका उपयोग यज्ञ और हवन जैसे धार्मिक कार्यों में होता है। गौ-सेवा कर रहे स्थानीय गौ-सेवकों को किया सम्मानित कथा के दौरान, अंचल में निस्वार्थ भाव से गौ-सेवा कर रहे स्थानीय गौ-सेवकों को संत श्री ने सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन राधेश्याम परमार 'दादुभाई' ने किया। समापन अवसर पर गीता जयंती समारोह समिति के सदस्य और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। महाआरती के बाद सभी भक्तों को प्रसादी वितरित की गई।
शहडोल शनिवार को मध्य प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहा। मौसम विभाग के अनुसार, जिले में न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे कम था। शहडोल संभाग के अन्य जिले भी कड़ाके की ठंड की चपेट में रहे। उमरिया में न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री और अमरकंटक (अनूपपुर) में 4.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। लगातार 15 दिनों से जारी ठंड का असर अब जनजीवन पर स्पष्ट दिखाई दे रहा है। सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई। शहर में सुबह 9 बजे तक सड़कों पर आवाजाही सीमित रही, केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग ही घरों से बाहर निकले। शाम ढलते ही ठंड बढ़ी, बाजार बंद और सड़कों पर सन्नाटा शाम होते ही तापमान में और गिरावट दर्ज की जा रही है। इसके चलते बाजार समय से पहले बंद हो रहे हैं और मुख्य सड़कों पर सन्नाटा पसरने लगा है। ग्रामीण इलाकों में स्थिति अधिक गंभीर है, जहां लोग सुबह और रात में आग व अंगेठी का सहारा लेकर ठंड से बचाव कर रहे हैं। खेतों और खुले क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों को सर्वाधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। जिला अस्पताल के मेडिसिन विभाग के डॉक्टर भूपेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए। उन्होंने लोगों को कई परतों में गर्म कपड़े पहनने और सुबह-शाम अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है। घने कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है। प्रशासन ने वाहन चालकों से धीमी गति से वाहन चलाने और अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील की है।
मंदसौर की बेटी बनी सिविल जज:पिता चलाते हैं किराना स्टोर, एग्जाम में इन सवालों के दिए सटीक जवाब
मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पिपलिया मंडी की रहने वाली प्रकृति घाटिया ने अपनी मेहनत और लगन से बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने राजस्थान न्यायिक सेवा परीक्षा में 9वां स्थान प्राप्त कर सिविल जज बनने का गौरव हासिल किया है। इस सफलता से न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र में खुशी और गर्व का माहौल है। मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाली प्रकृति के पिता सुनील घाटिया किराने की दुकान चलाते हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद प्रकृति ने बचपन से ही न्यायाधीश बनने का सपना देखा और उसे पूरा करने के लिए लगातार प्रयास करती रहीं। यह उनकी तीसरी कोशिश थी, जिसमें उन्हें आखिरकार सफलता मिली। इससे पहले दो बार वे प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा पास कर साक्षात्कार तक पहुंची थीं, लेकिन अंतिम चयन नहीं हो पाया था। तीसरे प्रयास में मिली सफलता प्रकृति ने कभी हार नहीं मानी और हर असफलता से सीख लेकर अपनी तैयारी को और मजबूत किया। उनकी मेहनत रंग लाई और इस बार उन्होंने राजस्थान न्यायिक सेवा परीक्षा में टॉप-10 में जगह बनाकर सिविल जज बनने का सपना साकार कर लिया। सफलता की खबर मिलते ही परिवार, रिश्तेदारों और शुभचिंतकों ने प्रकृति का स्वागत किया। उन्हें हार पहनाकर, गुलदस्ते भेंट कर बधाइयां दी गईं। परिवारजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस तरह की थी तैयारी दैनिक भास्कर से बातचीत में प्रकृति ने बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा दशपुर विद्यालय, मंदसौर से हुई। इसके बाद उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, जयपुर से बीबीए एलएलबी की पढ़ाई पूरी की। कॉलेज के अंतिम वर्ष से ही उन्होंने न्यायिक सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी। इंटरव्यू में पूछे गए सवाल राजस्थान न्यायिक सेवा के साक्षात्कार में प्रकृति से संविधान, कानून और समसामयिक विषयों से जुड़े कई सवाल पूछे गए। इनमें अनुच्छेद 14, अनुच्छेद 141, लिव-इन रिलेशनशिप से जुड़े कानून, महिलाओं के कार्यस्थल पर उत्पीड़न से संबंधित प्रावधान, हालिया सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के फैसले, प्रोटेस्ट पिटीशन की अवधारणा और न्यायाधीश बनने की प्रेरणा जैसे विषय शामिल रहे। प्रकृति की यह सफलता क्षेत्र की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है। उनकी उपलब्धि यह साबित करती है कि लगातार मेहनत, धैर्य और आत्मविश्वास के साथ कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
महिला एवं बाल विकास विभाग की खालवा परियोजना में गंभीर अनियमितता और लापरवाही के चलते परियोजना प्रमुख (CDPO) नेहा यादव को सस्पेंड कर दिया गया है। इंदौर कमिश्नर ने यह कार्रवाई की है। कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने सस्पेंड सीडीपीओ को इलेक्शन शाखा में अटैच कर दिया है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि खाली हुए सीडीपीओ के पद का चार्ज एक ऐसी सुपरवाइजर को दे दिया गया है, जिन पर रिश्वत मांगने के आरोपों की जांच चल रही है। खालवा परियोजना प्रमुख का चार्ज आंगनवाड़ी सुपरवाइजर अंजिला मोहे को सौंपा गया है। उन पर डेढ़ साल पहले झारीखेड़ा गांव की आंगनवाड़ी सहायिका कलीबाई ने रिश्वत के आरोप लगाए थे। आरोप था कि अंजिला मोहे ने उम्र बढ़ाने के नाम पर 10 हजार रुपए की मांग की थी। इसकी शिकायत हरसूद एसडीएम से की गई थी। जांच कमेटी ने आरोपों को सही पाया था, जिसके बाद एसडीएम ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था। फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है। DPO पर बड़वानी में भ्रष्टाचार की FIR, फोन नहीं उठाया खंडवा का महिला एवं बाल विकास विभाग अब सवालों के घेरे में है। जिला कार्यक्रम अधिकारी (DPO) रत्ना शर्मा पर आरोप हैं कि वे मप्र राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों को दरकिनार कर ब्लॉक परियोजना प्रमुख जैसे अहम पद सुपरवाइजरों को सौंप रही हैं। खुद रत्ना शर्मा के खिलाफ बड़वानी में पदस्थापना के दौरान भ्रष्टाचार मामले में EOW ने FIR दर्ज की थी। इस मामले में दैनिक भास्कर ने उनका पक्ष जानने के लिए कॉल किया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। रोज हाजिरी लगानी होगी, नहीं तो कार्रवाई कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने बताया कि निलंबित परियोजना अधिकारी नेहा यादव का मुख्यालय जिला निर्वाचन कार्यालय खंडवा निर्धारित किया गया है। उन्हें प्रतिदिन निर्वाचन कार्यालय में उपस्थिति दर्ज करवानी होगी। कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि ऐसा न करने पर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
अजमेर जिले की नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ मामले में दो जगह पर कार्रवाई की और चार जनों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से पचास किलो डोडा पोस्त भी जब्त किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है। नसीराबाद सदर थाना प्रभारी अशोक बिशु ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम देराठू निवासी जगदीश पुत्र माधूराम जाट के ग्राम भटियानी मार्ग स्थित बाड़े में अवैध डोडा पोस्त छुपाकर रखा हुआ है। जिस पर थाने की टीम ग्राम देराठू-भटियानी मार्ग स्थित जगदीश के बाड़े पर पहंुची तो बाड़े में 3 कमरे में बने हुए थे। जिस पर पुलिस ने तीनों कमरों की तलाशी ली तो एक कमरें में रखे ड्रम के ऊपर दो प्लास्टिक के कट्टे रखे हुए मिले जिनको तिरपाल से ढका हुआ था और कट्टों के मुंह बंधे हुए थे। जिस पर पुलिस टीम ने दोनों कट्टो को खोलकर जांच की तो दोनों कट्टों में मादक पदार्थ डोडा पोस्त भरा हुआ पाया गया। पुलिस टीम ने मौके पर मौजूद बाड़े के मालिक जगदीश पुत्र माधूराम से डोडा पोस्त का लाईसैंस, परमिट आदि दिखाने को कहा तो आरोपी के पास कोई कागजात नहीं मिला। जिस पर पुलिस ने आरोपी जगदीश को गिरफ्तार कर दोनों कट्टो में भरा 29.800 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त कर लिया। मुकदमा दर्ज कर जांच नियमानुसार सिटी थाना प्रभारी पंकज कुमार के सुपुर्द कर दी। इसी प्रकार थाना प्रभारी अशोक बिशु को गश्त के दौरान दिलवाड़ा बाईपास-बलवंता मार्ग पर 3 व्यक्ति पैदल जाते हुए दिखे, जिनके कंधों पर 3 थैले लटके हुए थे तथा हाथों में दो बैग रखे हुए थे। उक्त तीनों व्यक्ति पुलिस वाहन को देख घबराते हुए तेजी से चलने लगे तथा संदिग्ध हरकतें करने लगे। जिस पर पुलिस टीम ने तीनों व्यक्तियों की संदिग्ध हरकतों को देखते हुए उनको रोककर पूछताछ की तो तीनों व्यक्ति घबराने लगे। जिस पर पुलिस ने तीनों व्यक्तियों के कंधो पर लटके थैलों और हाथ में लटके बैग की जांच की तो उनमें डोडा भरा हुआ पाया गया। जिस पर पुलिस ने तीनों व्यक्ति ग्राम महालम, फिरोजपुर, पंजाब निवासी लवप्रीत सिंह पुत्र गुरदीप सिंह, एकतानगर, मलोट, मुख्तसर पंजाब निवासी सुखचैन सिंह पुत्र जयदीप सिंह और मलोट, मुख्तसर निवासी संदीप सिंह पुत्र बलविंदर सिंह को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 20 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद कर लिया। सदर थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। (इनपुट-सुधीर मित्तल व रियाज अहमद)
करनाल जिला में ग्राम पंचायत बरसत में 40 लाख के विकास कार्यों के निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल किए जाने के मामले में दो सप्ताह बाद भी कोई सख्त कार्रवाई न होने से ग्रामीण नाराज नजर आ रहे है। ऐसा नहीं है कि ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों को मामले में संज्ञान न लेने की अपील की हो, बावजूद उसके कोई गंभीरता नहीं दिखाई गई। ग्रामीणों की माने तो सरकार भ्रष्टाचार मुक्त भारत के नारे देती है लेकिन स्थिति उजागर होने के बावजूद भी कोई एक्शन नहीं लिया जाता, महज चेतावनी दे दी जाती है। लापरवाही बरतने वालों का ठेका रद्द किया जाना चाहिए। वहीं ग्राम पंचायत का तर्क है कि काम पूरा होने के बाद ठेकेदार को पेनल्टी लगाई जाएगी और इसी दौरान दोबारा कोई लापरवाही सामने आती है तो सख्त एक्शन लिया जाएगा। क्या है मामला घरौंडा के बरसत गांव में 40 लाख की लागत से बनाई जा रही गलियों-नालियों के निर्माण में दो सप्ताह पहले घटिया सामग्री इस्तेमाल किए जाने के आरोप लगे थे। गांव बरसत निवासी शैंकी मलिक, जयबीर, नीटू, जयपाल, वेदपाल, जसविंद्र, विकास, जितेंद्र व अन्य का आरोप था कि गांव में गलियों के निर्माण का काम चल रहा है। इन गलियों में इंटरलॉक ईंटें बिछाई जाएगी, उससे पहले यहां पर नालियों को पक्का किया जा रहा है, लेकिन इन नालियों की नींव ही कमजोर है। ईंटें निम्न दर्जे की है, जबकि अच्छी क्वालिटी की अव्वल ईंटें लगनी चाहिए थी, लेकिन यहां पर दोयम दर्जे की ईंटें लगाई जा रही है। दूसरा ईंटों को लगाने के लिए जिस सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है, वह भी सही नहीं है। उसमें सीमेंट से कम तो रेत है। ग्रामीणों का आरोप है कि जिस ठेकेदार ने यह ठेका लिया हुआ है, वह बहुत ही घटिया किस्म की सामग्री का इस्तेमाल कर रहा था। पंचायत का इस ओर कोई ध्यान ही नहीं है। रजनीश नाम के ठेकेदार को यह ठेका दिया गया है। मामला सुर्खियों में आने के बाद उठाई ईंटे ग्रामीण शैंकी मलिक ने बताया कि दो सप्ताह पहले हमने नालियों के निर्माण में घटिया सामग्री लगाए जाने का विरोध किया था। मौके पर पील्ली ईंटे पड़ी हुई थी और नालियों में ईंटों को मजबूत किए जाने वाले मसाले भी घटिया किस्म के थे। जैसे ही मामला मीडिया की सुर्खियों में आया तो आनन फानन में ठेकेदार ने ईंटों को मौके से उठवा लिया था और ग्राम पंचायत ने तुरंत ही काम रूकवा दिया था, लेकिन दो सप्ताह बाद फिर से अब काम शुरू होने वाला है लेकिन इसकी शिकायतें जिला प्रशासन को भी की गई है लेकिन अभी तक ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई ही नहीं हुई, बल्कि आगे का काम भी उसी ठेकेदार के द्वारा किए जाने की बात सामने आ रही है। ऐसे में सरेआम भ्रष्टाचार पकड़ा जाता है और उसे सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया जाता है। ऐसे लोगों पर सख्त एक्शन होना चाहिए। ठेकेदार पर लगेगी पैनल्टी, पंचायत की सुपरविजन में होगा काम जब इस संबंध में गांव के सरपंच नवीन राणा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दो सप्ताह से गांव में विकास का काम रूका हुआ था। अब सोमवार से दोबारा काम शुरू किया जाएगा। विकास कार्यो के निर्माण को लेकर ठेकेदार को सख्त हिदायत जारी की गई है। इसके अलावा जो भी सामग्री लगेगी वह पंचायत की निगरानी में होगी, पंचायत का एक सुपरवाइजर निर्माण कार्य पर नजर रखेगा। रही बात ठेकेदार पर कार्रवाई की, काम खत्म होने के बाद ठेकेदार पर पैनेल्टी लगाई जाएगी। अगर निर्माण के दौरान फिर से कोई लापरवाही या कोताही बरती जाती है तो ठेकेदार पर सख्त एक्शन लिया जाएगा।
सरकारी ठेके पर बदमाशों ने किया पथराव:डूंगरपुर में 2 सेल्समैन घायल, पुलिस जांच में जुटी
डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में साबेला बायपास स्थित सरकारी शराब ठेके पर पथराव की घटना सामने आई है। इस हमले में 2 सेल्समैन घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जानकारी के अनुसार 2 बाइकों पर सवार होकर आए 6 से 7 बदमाशों ने ठेका कर्मचारियों से फ्री शराब की मांग की। कर्मचारियों द्वारा मना करने पर बदमाशों ने उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने ठेके पर पथराव किया। पथराव में घड़माला निवासी पुष्पेंद्र सिंह और काकरादरा निवासी पंकज पुत्र शंकर लाल अहारी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों कर्मचारियों को सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। एक अन्य सेल्समैन हमले में बाल-बाल बच गया।घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश में जुट गई है।
भीलवाड़ा में क्रिश्चियन समाज द्वारा यीशु मसीह के जन्म दिवस क्रिसमस से पहले शनिवार रात शहर के सभी 11 चर्चों के सदस्यों की सहभागिता से नगर निगम स्थित टाउन हॉल में कंटाटा सर्विस हुई। इसमें भजनों के साथ ही गीत-संगीत और नृत्य की प्रस्तुति दी गई। शिक्षा व खेलकूद के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वाली समाज की 25 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।कंटाटा सर्विस के दौरान उपस्थित अतिथियों का सम्मान किया गया। फादर विसेंट ने प्रभु की प्रार्थना से कंटाटा सर्विस का शुभारंभ किया। 11 चर्चो की कंटाटा सर्विस हुई प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिवस क्रिसमस से पहले किश्चियन सेवा समिति के तत्वाधान में शहर के सभी 11 चर्चो की कंटाटा सर्विस हुई। इस अवसर पर क्रिश्चियन समाज के गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में बच्चों आदि ने गीत-संगीत और नाट्य मंचन की प्रस्तुतियों से सभी हर उत्साहित हुए। समाज की प्रतिभाओं का सम्मान कंटाटा सर्विस के दौरान समाज की 25 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया, जिनमें 8 खेल के क्षेत्र में और 13 शिक्षा के क्षेत्र में तथा 3 सामाजिक बेस्ट वर्कर्स और सेवानिवृत्त सामाजिक लोग शामिल है, जिनका अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र एंव मोमेंटो देकर सम्मान किया गया। फादर ने बाइबल का संदेश दिया समिति अध्यक्ष गुडविन मसीह ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत फादर विंसेंट डामोर द्वारा प्रभु की प्रार्थना से की गई। बाइबल पाठ नेंसी एंव जोइस कुरियन द्वारा पढ़ा गया। बाइबल का संदेश फादर जीपसम थॉमस ने दिया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों व समाजजनों का अध्यक्ष ने सम्मान किया।शहर के सभी 11 चर्चो की ओर से प्रभु यीशु के भजन, नाट्य रूपांतरण व नृत्य से अपनी प्रस्तुति दी। साथ ही बच्चों ने बाइबल पाठ प्रस्तुत किया। 24-25 दिसम्बर को ये होंगे आयोजन मिडनाइट सर्सिस 24 को, आतिशबाजी होगी क्रिसमस पर्व के तहत 24 दिसंबर की रात सभी 11 चर्चों में मिडनाइट सर्विस होगी। साथ ही रंग-बिरंगी आतिशबाजी भी की जाएगी। सभी एक-दूसरे को क्रिसमस पर्व की बधाई देंगे। अगले दिन 25 को सुबह क्रिसमस के उपलक्ष्य में सभी चर्चों में सुबह 10 बजे क्रिसमस की विशेष प्रार्थना सभाएं होंगी। हर चर्च के फादर प्रभु यीशु मसीह के जन्म को लेकर बाइबल का संदेश देंगे। इन धर्म गुरुओं का मिला सानिध्य धर्म गुरुओं में फादर विंसेंट डामोर, जीपसम थॉमस, सोनू जॉर्ज, वर्गीस जिक्सन, पास्टर नितिन हारून, परमजीत माइकल, फादर पोल्सन, ब्रदर विपिन मसीह, पास्टर विपिन हारून, आजादनगर के डेनिस सिंग, जैकब जॉर्ज, ब्रदर चंद्रन, बेधुवेल गायकवाड़ मौजूद थे। इनकी रही मौजूदगी अतिथियों में पूर्व मंत्री व कांग्रेस जिलाध्यक्ष-ग्रामीण रामलाल जाट, कांग्रेस जिलाध्यक्ष शहर शिवराम खटीक, नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक, पूर्व सभापति मधु जाजू, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य मनोज पालीवाल का सानिध्य मिला। संचालन अरविंद मसीह ने किया। इस अवसर पर थॉमस वर्गीस, सुनिल जोन, रेजी मैथ्यू, विवेक एलिस, दीपक एडवर्ड, शैलेंद्र सिह, विपिन मसीह, मनोज जॉर्ज, माया मसीह, सुनिता नाथ, सिलास गायकवाड,बीजू मैथ्यू उपस्थित थे।
अयोध्या में एक दिव्यांग युवक की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव को पुआल से जला दिया गया था। यह घटना शनिवार को मुरादाबाद बहोरीपुर नहर माइनर के दक्षिण दिशा में सत्रोहन के गन्ने के खेत के किनारे हुई। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी और रुदौली आशीष निगम समेत स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम ने भी जांच पड़ताल की और मौके से एक लाइटर, एक प्लास्टिक घड़ी और एक जला हुआ मोबाइल फोन बरामद किया। इन वस्तुओं को जांच के लिए कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह हत्या सुनियोजित ढंग से की गई थी। अपराधियों ने युवक की पहचान मिटाने के उद्देश्य से शव को जलाया था। युवक दाहिने पैर से दिव्यांग प्रतीत हो रहा था। पुलिस ने शव को मर्चूरी हाउस में रखवा दिया है और मृतक की पहचान सुनिश्चित करने के लिए प्रयास कर रही है। इसके लिए आसपास के थानों और सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है। साथ ही, प्रमुख मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि अपराधियों का सुराग मिल सके। घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस को अभी तक कोई अहम सुराग नहीं मिल सका है। प्रभारी निरीक्षक शशिकांत यादव ने बताया कि यदि मृतक की पहचान नहीं हो पाती है, तो 72 घंटे बाद पोस्टमॉर्टम कराकर आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी। घटना के खुलासे के लिए कई पुलिस टीमें गठित की गई हैं, जो अलग-अलग क्षेत्रों में जांच पड़ताल कर रही हैं।
बांदा में महिला ने पति-ससुरालियों पर FIR कराई:दहेज, मारपीट और डेढ़ साल का बच्चा छीनने का आरोप
बांदा में एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने दहेज उत्पीड़न, मारपीट और अपने डेढ़ साल के बच्चे को छीनने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी दो साल पहले हमीरपुर में हुई थी। उसके पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार 2 लाख रुपए नकद और 1 लाख रुपए का सामान दहेज में दिया था। शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे। उनका कहना था कि उनका बेटा बेंगलुरु में नौकरी करता है, और पीड़िता के मायके वालों ने कम पैसे व घटिया सामान दिया है। उन्होंने पीड़िता से अपने मायके से 1 लाख रुपए और एक बुलेट मोटरसाइकिल लाने की मांग की, ऐसा न करने पर उसे रखने से इनकार कर दिया। महिला ने आरोप लगाया है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट की और उसे मानसिक रूप से परेशान किया। पीड़िता ने यह भी बताया कि उसका पति घंटों तक किसी अन्य महिला से फोन पर बात करता था। जब उसने इस बारे में पूछा, तो पति ने उसके साथ गाली-गलौज की और मारपीट की। पीड़िता किसी तरह ससुराल से निकलकर अपने मायके पहुंची। इसके बाद उसके पति ने आकर उनके डेढ़ साल के बच्चे को छीन लिया। ससुराल वाले उसे लगातार धमकी दे रहे हैं कि वे उसे नहीं रखेंगे और वह उनका कुछ नहीं कर पाएगी। महिला थाने में पीड़िता की तहरीर के आधार पर पति समेत पांच लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।
बुलंदशहर में ऑनलाइन कमाई के नाम पर ठगी:फेसबुक पर दोस्ती कर व्यक्ति से 10.85 लाख रुपए हड़पे
बुलंदशहर में ऑनलाइन कमाई का लालच देकर एक व्यक्ति से 10.85 लाख रुपए की ठगी की गई है। गुलावठी निवासी पीड़ित ने इस संबंध में साइबर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गुलावठी के मोहल्ला श्योदत्त निवासी कुलदीप कुमार अग्रवाल ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके फेसबुक अकाउंट पर 'सानिया शर्मा' नाम की आईडी से एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। रिक्वेस्ट स्वीकार करने के बाद फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से लगातार बातचीत शुरू हो गई। बातचीत के दौरान युवती ने अपना असली नाम दिव्या बताया और कहा कि वह बेंगलुरु में एक निजी कंपनी में कार्यरत है। आरोपी महिला ने कुलदीप को ऑनलाइन कमाई का लालच दिया। उसने दावा किया कि एक विशेष पोर्टल पर काम करके अच्छी आमदनी हो सकती है। इसके बाद महिला ने 'ओनून (ONOON)' नामक कंपनी का एक ऑनलाइन पोर्टल बताया और 23 अक्टूबर 2025 को पीड़ित को उस पर लॉगिन करवाया। पीड़ित को एक फर्जी आईडी भी दी गई। पीड़ित के मुताबिक, पोर्टल पर काम करने के दौरान उनसे अलग-अलग बहानों से कई बार पैसे जमा करवाए गए। कुलदीप ने लगभग 10 बार में 10 लाख 85 हजार 533 रुपये आरटीजीएस, एनईएफटी और बैंक ट्रांसफर के जरिए विभिन्न खातों में भेजे। जब पीड़ित ने अपनी जमा की गई रकम निकालने का प्रयास किया, तो आरोपियों से संपर्क टूट गया। इसके बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ। कुलदीप का खाता एचडीएफसी बैंक, गुलावठी में है, जिसकी बैंक स्टेटमेंट उन्होंने पुलिस को उपलब्ध कराई है। पीड़ित ने साइबर थाना पुलिस से इस मामले में उचित कानूनी कार्रवाई करने और ठगी गई रकम वापस दिलाने की मांग की है। साइबर थाना पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। संबंधित बैंक खातों और मोबाइल नंबरों का विवरण जुटाया जा रहा है ताकि आरोपियों तक पहुंचा जा सके।
बिजुरी पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में तीन साल से फरार चल रहे आरोपी पंचराम कश्यप को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ बिजुरी थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत मामला दर्ज था। पुलिस के अनुसार, आरोपी पंचराम कश्यप ने फरियादिया संतोषी कश्यप से आर्थिक तंगी और आत्महत्या की धमकी का हवाला देकर पैसे लिए थे। उसने फोनपे के माध्यम से 10 बार में कुल 94,160 रुपये लिए और बाद में अपना मोबाइल बंद कर फरार हो गया था। आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस ने सायबर सेल की मदद ली। सायबर सेल ने आरोपी का नया मोबाइल नंबर ट्रेस किया, जिसके बाद उसे बिलासपुर से पकड़ा गया। पुलिस अब धोखाधड़ी की गई राशि की रिकवरी के लिए आगे की जांच कर रही है।
अंबेडकरनगर के भीटी बाजार क्षेत्र में विसुही नदी पर एक दीर्घ सेतु (बड़ा पुल) के निर्माण को उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वीकृति दे दी है। इस परियोजना के लिए 15.68 करोड़ की धनराशि मंजूर की गई है। यह पुल सकरी और जर्जर पुलिया का स्थान लेगा। विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) हरिओम पाण्डेय इस परियोजना के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे। वित्तीय वर्ष 2024-25 से ही पुल निर्माण के लिए शासन स्तर पर पत्राचार जारी था। हाल ही में 18 दिसंबर को एमएलसी पाण्डेय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर भीटी बाजार में विसुही नदी पर बड़े पुल की आवश्यकता से अवगत कराया था। मुख्यमंत्री ने इस पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए शीघ्र स्वीकृति प्रदान की। परियोजना के तहत 7.84 करोड़ की पहली किश्त भी जारी कर दी गई है। संबंधित विभाग द्वारा जल्द ही निविदा प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इस पुल के निर्माण से भीटी बाजार सहित आसपास के दर्जनों गांवों को सीधा लाभ मिलेगा। इससे आवागमन सुगम होगा, व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और बरसात के मौसम में होने वाली परेशानियों से भी निजात मिलेगी। एमएलसी हरिओम पाण्डेय ने इस स्वीकृति पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया है।
सतना। जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सरदार वल्लभ भाई पटेल शासकीय जिला चिकित्सालय के सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) में चूहों की धमाचौकड़ी का एक वीडियो शनिवार को वायरल हुआ। इसके बाद सिविल सर्जन डॉ. अमर सिंह ने वॉर्ड प्रभारी नर्सिंग ऑफिसर पूजा कुशवाहा को शोकॉज नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि वॉर्ड की साफ-सफाई सुनिश्चित करना उनकी जिम्मेदारी है। सिविल सर्जन ने सवाल उठाया है कि वॉर्ड के अंदर 'मुगौड़ी' (एक खाद्य पदार्थ) कैसे पहुंची। यह घटना नवजात बच्चों के वार्ड में लापरवाही को उजागर करती है। वीडियो सामने आने के बाद प्रबंधन हरकत में आयाअस्पताल प्रबंधन एसएनसीयू के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रहा है ताकि यह पता चल सके कि चूहों की भागदौड़ का वीडियो किसने बनाया। सूत्रों के अनुसार, पैरामेडिकल स्टाफ अक्सर वॉर्ड के अंदर ही खाना खाता है, जिससे भोजन के कण यहां-वहां गिरते हैं और चूहे आकर्षित होते हैं। वायरल वीडियो में वॉर्ड के स्टाफ चैंबर में दो चूहे इधर-उधर घूमते हुए दिखाई दिए थे। एक चूहा तो कंप्यूटर और प्रिंटर के बीच 'मुगौड़ी' लेकर भागता हुआ भी नजर आया था। नवजात बच्चों के वार्ड में इस तरह की गंभीर लापरवाही सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधन तत्काल हरकत में आया और जांच के आदेश दिए। इस मामले से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें सतना जिला अस्पताल के मरीज वार्ड में चूहे;VIDEO: सतना-मैहर जिले के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल सरदार वल्लभ भाई पटेल शासकीय जिला अस्पताल के सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) में चूहों की भागमभाग का वीडियो सामने आया है। वीडियो दो दिन पुराना है। वीडियो में एक चूहा मुंह में मंगोड़ी दबाए कम्प्यूटर मॉनिटर के नीचे से निकलकर वाई-फाई राउटर के ऊपर से भागता साफ नजर आ रहा है। पूरी खबर पढ़ें...
शहर में रविवार को घना कोहरा छाया रहा। अलसुबह से ही सड़कों पर कोहरे की सफेद चादर बिछी होने के कारण दृश्यता काफी कम हो गई। कई स्थानों पर दृश्यता घटकर लगभग 100 मीटर रह गई, जिसके चलते वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर धीमी गति से और अत्यधिक सावधानी के साथ चलना पड़ा। घने कोहरे के कारण सुबह बाजार और अन्य कामों के लिए निकले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। विशेषकर दोपहिया वाहन चालकों ने अतिरिक्त सतर्कता बरती। कोहरे और ठंडी हवाओं के चलते सड़कों पर वाहनों की आवाजाही सामान्य से कम रही, जिससे यातायात की रफ्तार भी प्रभावित हुई। सुबह-शाम अलाव तापते दिखे लोग पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज लगभग एक जैसा बना हुआ है। दिन में धूप निकलने पर ठंड का असर कुछ कम होता है, लेकिन सुबह और शाम के समय ठिठुरन बनी रहती है। न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट के कारण ठंड का प्रभाव अधिक महसूस किया जा रहा है। बढ़ती ठंड से बचाव के लिए कई लोग सुबह के समय अलाव का सहारा लेते दिखे। चौराहों, दुकानों के बाहर और मोहल्लों में लोगों ने अलाव जलाकर ठंड से राहत पाई। मजदूर वर्ग, रिक्शा चालक और राहगीर अलाव के पास खड़े होकर हाथ सेंकते नजर आए। इसके साथ ही गर्म कपड़ों और ऊनी वस्त्रों का उपयोग भी बढ़ गया है। विशेषज्ञों का कहना आगामी दिनों में और बढ़ेगी ठंड मौसम विशेषज्ञों ने आने वाले दिनों में भी सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है। उन्होंने वाहन चालकों को सावधानी बरतने, हेडलाइट का प्रयोग करने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने की सलाह दी है। इसके अतिरिक्त, बुजुर्गों और बच्चों को ठंड से बचाव के लिए विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता बताई गई है।
कुशीनगर में भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण भूमि, विश्व शांति और करुणा का प्रतीक है। यहां स्थित रामभर स्तूप और महापरिनिर्वाण मंदिर बौद्ध धर्म के प्रमुख तीर्थ स्थल हैं, जहां दुनियाभर से श्रद्धालु और पर्यटक दर्शन के लिए आते हैं। हालांकि, इन पवित्र स्थलों के आसपास बढ़ती भिखारियों की संख्या पर्यटकों के लिए एक बड़ी समस्या बन गई है। जैसे ही कोई वीआईपी बस या विदेशी पर्यटक समूह यहां पहुंचता है, छोटे बच्चों से लेकर बड़े उम्र तक के भिखारी कतार में खड़े दिखाई देते हैं। उनके भीख मांगने का तरीका अक्सर आक्रामक होता है, वे तब तक पर्यटकों का पीछा करते हैं जब तक उन्हें पैसे न मिल जाएं। कुछ भिखारी हाथ में कमल का फूल या माला लेकर भावनात्मक रूप से श्रद्धालुओं से अच्छी-खासी रकम वसूलते हैं। इसके अलावा, मंदिर परिसर और आसपास के कुछ लोग पर्यटकों के जूते पहनने का काम भी करते हैं, जिसके बदले उन्हें अक्सर विदेशी मुद्रा मिलती है। यह स्थिति न केवल व्यवस्था पर सवाल उठाती है, बल्कि बच्चों के भविष्य को लेकर भी चिंता पैदा करती है। रामभर स्तूप के पास एक छोटी बच्ची ढोलक बजाकर गीत गाते हुए पर्यटकों का मनोरंजन कर रही थी। बच्ची ने बताया कि वह कक्षा सात की छात्रा है और ढोलक बजाकर मिलने वाले पैसों से उसके घर का खर्च चलता है। यह दृश्य स्थानीय बच्चों की शिक्षा और आजीविका से जुड़ी चुनौतियों को उजागर करता है। कुशीनगर को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। विशेष रूप से हीरावती नदी के कायाकल्प का कार्य प्रगति पर है, जिसका उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना है। इन प्रयासों के बीच, भिखारियों की समस्या का समाधान भी एक महत्वपूर्ण चुनौती बना हुआ है।
मंडला जिले में कड़ाके की ठंड जारी है। रविवार को कान्हा नेशनल पार्क के फेन अभ्यारण्य में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो जिले में सबसे कम रहा। मंडला शहर का न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सुबह जिले में हल्का कोहरा भी छाया रहा। कान्हा नेशनल पार्क के अन्य क्षेत्रों में भी शीतलहर का असर देखा गया। रविवार सुबह कान्हा रेंज में 8.0 डिग्री, किसली में 8.6 डिग्री, सूपखार में 7.1 डिग्री, भिलवानी में 7.2 डिग्री और मुक्की में 9.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। कड़ाके की ठंड में भी जारी टाइगर सफारी इस कड़ाके की ठंड के बावजूद पर्यटक सफारी का आनंद ले रहे हैं, वहीं वनकर्मी बाघों के आकलन कार्य में जुटे हैं। पिछले 15 दिनों से जिले का न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है, जिससे लोगों को तीव्र ठंड महसूस हो रही है। शनिवार को मंडला शहर का न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया था। दिन भर चली हवाओं के कारण दिन में भी तेज ठंड महसूस की गई। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत के ऊपर 12.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर 194 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उपोष्ण पश्चिमी जेट स्ट्रीम हवाएं चल रही हैं। एक नया कमजोर पश्चिमी विक्षोभ 25 दिसंबर से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है। हालांकि, मध्य प्रदेश में मौसम साफ बना हुआ है और आगामी दिनों में न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि की संभावना है। जिले में बीते कुछ दिनों के न्यूनतम और अधिकतम तापमान इस प्रकार रहे हैं- 20 दिसंबर: न्यूनतम 07.7C, अधिकतम 23.5C19 दिसंबर: न्यूनतम 07.7C, अधिकतम 23.5C18 दिसंबर: न्यूनतम 08.2C, अधिकतम 27.0C17 दिसंबर: न्यूनतम 08.1C, अधिकतम 28.0C16 दिसंबर: न्यूनतम 08.2C, अधिकतम 27.0C15 दिसंबर: न्यूनतम 08.5C, अधिकतम 28.4C14 दिसंबर: न्यूनतम 08.5C, अधिकतम 27.0C13 दिसंबर: न्यूनतम 08.2C, अधिकतम 28.6C12 दिसंबर: न्यूनतम 07.6C, अधिकतम 28.6C11 दिसंबर: न्यूनतम 07.3C, अधिकतम 28.8C10 दिसंबर: न्यूनतम 07.0C, अधिकतम 28.5C
मऊ कोतवाली में दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी राबिन सिंह ने शनिवार शाम आत्मसमर्पण कर दिया। राबिन सिंह बलिया और मऊ पुलिस द्वारा वांछित था। राबिन की छोटी बहन उसे कोतवाली लेकर आई थी। आत्मसमर्पण के बाद बहन ने दावा किया कि उसके भाई को झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है। बहन ने आरोप लगाया कि रोहित कुमार गौतम और मनीष सिंह जैसे लोग उसके भाई की तरक्की से जलते हैं, इसलिए उसे फंसाया गया है। उसने बताया कि राबिन लखनऊ में ठेकेदारी का काम करता है और उसने दो गाड़ियां खरीदी हैं, जिससे कुछ लोग ईर्ष्या करते हैं। बहन के अनुसार, जिस दिन हत्या हुई थी, राबिन अपनी मां को लेकर बीएल गुप्ता अस्पताल में भर्ती था। उसने सीसीटीवी फुटेज होने का भी दावा किया और कहा कि उसने फुटेज निकलवा लिए हैं, जो उसके भाई की बेगुनाही साबित करते हैं। राबिन सिंह बलिया के बेल्थरारोड में 13 दिसंबर को हुए राहुल उर्फ आयुष हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। इसके अलावा, वह बेल्थरारोड निवासी समीर उर्फ मंटू हत्याकांड में भी मुख्य आरोपी है, जिसका मुकदमा मऊ जनपद के रामपुर थाने में दर्ज है। आत्मसमर्पण से पहले राबिन ने एक कार में बैठकर वीडियो बनाया था। इसमें उसने कहा था कि पुलिस प्रशासन के दबाव और फर्जी मुकदमों में फंसाए जाने के कारण वह कोतवाली में हाजिर हो रहा है। उसने यह भी कहा कि यदि उसे कुछ होता है तो इसके लिए पुलिस प्रशासन जिम्मेदार होगा। बहन ने पुलिस से निष्पक्ष जांच की गुहार लगाई है, ताकि सच्चाई सामने आ सके।
गाजीपुर में कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने जनजीवन को प्रभावित किया है। इस मौसम में सांस लेने की समस्या, अस्थमा, हार्ट अटैक का खतरा, जोड़ों का दर्द और कमजोर इम्यूनिटी जैसी बीमारियां तेजी से बढ़ती हैं। ऐसे में योग न केवल शरीर को गर्म रखने में मदद करता है, बल्कि रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी मजबूत करता है। गाजीपुर के राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज की प्रशिक्षक एवं योग विशेषज्ञ प्रतीक्षा पांडे के अनुसार, सर्दी के मौसम में नियमित योग और प्राणायाम कई गंभीर बीमारियों से बचाव का प्रभावी उपाय है। योग के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें राज्यपाल द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है। प्रतीक्षा पांडे बताती हैं कि यदि व्यक्ति युवा और शारीरिक रूप से सक्षम है, तो उसे सूर्य नमस्कार को प्राथमिकता देनी चाहिए। सूर्य नमस्कार शरीर में ऊर्जा, शक्ति और गर्माहट बढ़ाता है, साथ ही इम्यूनिटी को मजबूत करता है। वहीं, बुजुर्गों या कमजोर शारीरिक क्षमता वाले लोगों के लिए प्राणायाम सबसे सुरक्षित और लाभकारी विकल्प है। अनुलोम-विलोम प्राणायाम रक्त संचार को बेहतर करता है, फेफड़ों को मजबूत बनाता है और हृदय रोगियों के लिए भी फायदेमंद माना जाता है। कपालभाति प्राणायाम वात, कफ और पित्त दोष को संतुलित करता है, जिससे सर्दी-जुकाम, खांसी और पाचन से जुड़ी समस्याओं में राहत मिलती है। इससे शरीर की आंतरिक ऊर्जा सक्रिय होती है और मेटाबॉलिज्म बेहतर होता है। नियमित प्राणायाम से शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ती है, जिससे हृदय और फेफड़े स्वस्थ रहते हैं और ठंड के कारण होने वाली सांस की समस्याओं का खतरा कम होता है। कमर दर्द, घुटने दर्द और सायटिका जैसी समस्याओं के लिए ब्रिज पोज और कोबरा पोज जैसे विशेष योग आसन बेहद कारगर हैं। ये आसन रीढ़ की हड्डी को मजबूत करते हैं और शरीर के ऊपरी हिस्से में खिंचाव लाते हैं। कोबरा पोज फेफड़ों को गहराई से सांस लेने का अवसर देता है, जिससे शरीर में ऑक्सीजन को अवशोषित करने की क्षमता बढ़ती है। योग विशेषज्ञ के अनुसार, नियमित योग अभ्यास से शरीर की कार्यक्षमता बढ़ती है और ठंड के मौसम में होने वाली कई बीमारियों से बचाव संभव है।
हरियाणा के नारनौल शहर में रात को 33 केवी सब स्टेशन निजामपुर रोड पर लगा इंसुलेटर फट जाने से शहर के आधे से ज्यादा इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। रात करीब तीन बजे अचानक आए इस ब्रेकडाउन के कारण सुबह दस बजे तक करीब सात घंटे तक लोग अंधेरे में रहने को मजबूर रहे। लंबी बिजली कटौती से आमजन का जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बिजली गुल होने के कारण सुबह की दिनचर्या बुरी तरह से बाधित हो गई। कई घरों में पानी की टंकियों में पानी नहीं चढ़ पाया, जिससे लोगों को नहाने, खाना बनाने और अन्य घरेलू कार्यों में दिक्कत हुई। गर्म पानी करने को तरसे सर्दी के मौसम में गर्म पानी के लिए लोग तरसते नजर आए। बिजली न होने से इन्वर्टर भी जवाब दे गए और मोबाइल चार्ज, बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई सहित कई जरूरी काम प्रभावित हुए। दुकानदारों और छोटे व्यापारियों को भी नुकसान उठाना पड़ा। कई मोहल्लों में होती है आपूर्ति स्थानीय लोगों का कहना है कि निजामपुर रोड स्थित इस 33 केवी सब स्टेशन से शहर के सिटी सिक्स सहित कई प्रमुख मोहल्लों को बिजली आपूर्ति होती है। लंबे समय तक सप्लाई बंद रहने से लोगों में बिजली विभाग के प्रति नाराजगी देखने को मिली। सुबह होते ही कई लोग सब स्टेशन और बिजली कार्यालय में शिकायत करने पहुंच गए। बार-बार होती है दिक्कत वहीं सिटी सिक्स क्षेत्र के निवासी विनय जिंदल, राकेश सैनी, सन्नी और हेमंत कुमार ने बताया कि इस इलाके में बिजली से जुड़ी समस्याएं लगातार बनी रहती हैं। इससे पहले भी सब स्टेशन का इंस्युलेटर फट चुका है, लेकिन स्थायी समाधान नहीं किया गया। लोगों ने मांग की कि सिटी सिक्स और आसपास के इलाकों में बिजली व्यवस्था का सही तरीके से रखरखाव किया जाए, ताकि बार-बार होने वाली कटौती से राहत मिल सके। समय रहते की गई मरम्मत बिजली विभाग के एसडीओ मोहम्मद अजहरुद्दीन ने बताया कि रात में इंसुलेटर फटने से सिस्टम में ब्रेकडाउन हो गया था। सूचना मिलते ही विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मरम्मत कार्य शुरू किया गया। खराब इंसुलेटर को बदलने के बाद सुबह करीब दस बजे बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी समस्या न आए, इसके लिए उपकरणों की जांच की जा रही है।
प्रतापगढ़ में एआरटीओ की कार्रवाई:24 घंटे में 6 ओवरलोड वाहन सीज, दो दर्जन का चालान
प्रतापगढ़ में ठंड और कोहरे के प्रकोप के बीच एआरटीओ प्रवर्तन विभाग सक्रिय हो गया है। एआरटीओ प्रवर्तन दिलीप गुप्ता ने पिछले 24 घंटे के भीतर बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 भारी और ओवरलोड वाहनों को सीज किया है। इसके अतिरिक्त, दो दर्जन से अधिक वाहनों का चालान भी किया गया है। एआरटीओ की इस कार्रवाई में बसें और ओवरलोड ट्रक शामिल थे। विभाग ने चौराहों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। एआरटीओ दिलीप गुप्ता ने बताया कि भीषण ठंड और घने कोहरे के कारण सड़क हादसों की आशंका बढ़ जाती है। इसी खतरे को देखते हुए एआरटीओ प्रवर्तन की टीम लगातार सक्रिय है और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई कर रही है। जिन वाहनों में ओवरलोडिंग, फिटनेस की कमी या कागजात पूरे नहीं थे, ऐसे वाहनों का चालान किया गया। विशेष रूप से, उन वाहनों पर भी कार्रवाई हुई जिन्होंने सड़क नियमों का उल्लंघन किया था। ओवरलोड वाहनों के चलने से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है, जिसे रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।
कानपुर देहात में ठंड-कोहरे का फसलों पर असर:रबी फसलों को फायदा, आलू-सरसों को पाले से नुकसान की आशंका
कानपुर देहात में रविवार को मौसम ठंडा बना रहा। सुबह 8 बजे से ही जिले के कई इलाकों में कोहरा और हल्की धुंध छाई रही, जिससे जनजीवन के साथ-साथ कृषि कार्य भी प्रभावित हुआ। सुबह के समय तापमान करीब 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। दोपहर में हल्की धूप निकलने से अधिकतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। शाम होते-होते ठंड में फिर बढ़ोतरी दर्ज हो सकती है और देर शाम तक तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंचने का अनुमान है। मौसम में आई ठंड और कोहरे का असर किसानों की फसलों पर भी देखने को मिल रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार, आलू, सरसों और सब्जी की फसलों को सुबह के कोहरे और पाले की आशंका से नुकसान हो सकता है। खासकर आलू की फसल में पत्तियों के झुलसने और वृद्धि रुकने की संभावना जताई जा रही है। वहीं दूसरी ओर, यह मौसम कुछ फसलों के लिए फायदेमंद भी साबित हो रहा है। गेहूं, चना और मटर जैसी रबी फसलों के लिए मौजूदा ठंड अनुकूल मानी जा रही है। ठंड के कारण इन फसलों की बढ़वार बेहतर होती है और उत्पादन में बढ़ोतरी की उम्मीद है। कृषि विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे पाले से बचाव के लिए शाम के समय हल्की सिंचाई करें और सब्जियों की फसलों को ढकने की व्यवस्था करें। साथ ही, सुबह के समय कोहरे के कारण खेतों में कार्य करते समय सावधानी बरतने की भी अपील की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल जिले में वर्षा की कोई संभावना नहीं है और आने वाले दिनों में ठंड का असर और बढ़ सकता है।
उत्तर छत्तीसगढ़ शीतलहर की चपेट में है। सरगुजा के पाट क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री तक गिर गया है। रविवार सुबह मैनपाट के मैदानों में बर्फ की चादर दिखी। पत्तियों में ओंस की बूंदें जम गईं थी। पाट से लेकर मैदानी इलाकों में भी जमकर पाले पड़े हैं। मैदानी इलाकों में भी न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक गिर गया है। सरगुजा में शीतलहर के कारण पाट से लेकर मैदानी इलाकों तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रविवार इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। सरगुजा के मैनपाट में न्यूनतम तापमान गिरकर 1.6 डिग्री पहुंच गया है। कई क्षेत्र में यहां खुले में रखा पानी भी जम गया। सामरीपाट एवं सोनहत में भी बर्फ जमी है। पाट से लेकर मैदानों तक शीतलहर ने ठिठुराया सरगुजा के मैदानी इलाकों में भी न्यूनतम तापमान गिरकर 4 डिग्री तक पहुंच गया है। रविवार सुबह मैदानी इलाकों में भी घास एवं पुआल में जमकर पाले पड़ेे। पिछले 24 घंटों में अंबिकापुर का न्यूनतम तापमान भी गिरकर 4.6 डिग्री पहुंच गया है। इस दौरान अधिकतम तापमान भी 4.6 डिग्री दर्ज किया गया है। यह दूसरा मौका है, जब न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री पहुंच गया है। कोहरे ने लगाया रफ्तार पर ब्रेक मौसम में नमी के कारण घना कोहरा छाने लगा है। बीती रात सड़कों पर धुंध नजर आई। देर रात तक घने कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया। सुबह तक पूरे संभाग में कोहरा छाया रहा। शीतलहरों का जारी रहेगा असर मौसम वैज्ञानिक एएम भट्ट ने कहा कि वर्तमान में उत्तरी शीतलहरें तेजी से प्रवेश कर रही हैं। शीतलहरों के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है। पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है, जिससे सरगुजा में और कड़ाके की ठंड पड़ रही है। अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक गिरने के आसार हैं। दिन में भी बढ़ी ठिठुरन सरगुजा संभाग के पाट क्षेत्रों से लेकर मैदानों तक शीतलहर ठिठुरा रही है। शाम होते ही लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। शाम होते ही पाट क्षेत्रों में सन्नाटा पसर जा रहा है।
मऊगंज जिले में थाने में आदिवासी युवक की संदिग्ध मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मजिस्ट्रेटियल जांच में पुलिस की भूमिका उजागर होने के बाद एएसआई सूर्यबली सिंह सहित चार पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया है। यह मामला मऊगंज जिले के घुरेहटा वार्ड क्रमांक 12 निवासी आदिवासी युवक कैलाश कोल (29) की मौत से संबंधित है। घटना 16 फरवरी 2023 को हुई थी, जब ग्रामीणों ने युवक पर चोरी का संदेह जताते हुए उसे बंधक बना लिया था। सूचना मिलने पर डायल-100 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक को थाने ले आई। उसे मुंशी कक्ष में बैठाया गया था। उस समय एएसआई सूर्यबली सिंह थाने में ड्यूटी पर तैनात थे। बताया गया है कि युवक के शरीर पर पहले से ही गंभीर चोटों के निशान थे। थाने में पूछताछ के दौरान उसकी हालत बिगड़ी और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। युवक मौत मामले में जांच के बाद एएसआई पर कार्रवाई युवक की मौत की खबर फैलते ही परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए, जिसके बाद थाने में हंगामा हुआ। इस घटना के बाद मामला दर्ज कर मजिस्ट्रेटियल जांच के आदेश दिए गए थे। जांच के दौरान थाने के सीसीटीवी फुटेज जब्त किए गए। इनकी समीक्षा में एएसआई सूर्यबली सिंह की भूमिका संदिग्ध पाई गई। मजिस्ट्रेट जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पुलिस ने एएसआई सूर्यबली सिंह, विवेक गिरी, वीरेंद्र उर्फ वीरू रजक और गणेश गिरी को आरोपी बनाया है। इन सभी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 304, 330, 342, 34 और एससी-एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। मऊगंज एसडीओपी सचि पाठक ने शनिवार शाम जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला एक पुराने प्रकरण से जुड़ा है, जिसकी जांच लंबे समय से चल रही थी। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद चार आरोपियों को चिह्नित कर कार्रवाई की गई है। मामले में आगे की विवेचना जारी है और सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।
सतना में थैलेसीमिया पीड़ित पांच बच्चों के एचआईवी संक्रमित होने के मामले की जांच के लिए शनिवार को नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (नाको) की टीम पहुंची। टीम में दिल्ली की एमडी डॉ. शोभिनी राजन, एम्स के ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग के प्रमुख डॉ. गोपाल पाटीदार, सफदरजंग हॉस्पिटल के ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग के प्रभारी डॉ. सचिन बजाज और एमपी एड्स कंट्रोल सोसायटी के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. महेन्द्र जैन शामिल थे। जांच दल ने मुंबई की एजेंसी सूर्या चैरिटेबल ट्रस्ट के डायरेक्टर देवीदास को तलब किया। नाको टीम ने उनसे पूछा कि एचआईवी जांच के लिए इस्तेमाल होने वाली क्लिया मशीन के रीजेंट बार-बार खत्म क्यों हो जाते हैं और रिजर्व स्टॉक क्यों नहीं रखा जाता। एंटीजन किट का डीटेल मांगी रीजेंट उपलब्ध न होने पर की जाने वाली एंटीजन किट की खरीद, ब्रांड, बैच नंबर और लॉट संख्या का भी नाको ने विवरण मांगा। मामले में निलंबित पैथोलॉजिस्ट डॉ. देवेन्द्र पटेल, लैब टेक्नीशियन रामभाई त्रिपाठी और नंदलाल पाण्डेय को जांच में सहयोग करने का आदेश दिया गया है। जांच दल ने बिरला अस्पताल स्थित प्राइवेट ब्लड बैंक का भी दौरा किया। सरकारी ब्लड बैंक में थैलेसीमिया के मरीजों के लिए पर्याप्त रक्त न होने पर अक्सर इसी प्राइवेट बैंक से रक्त मंगाया जाता था। एनएचआरसी की कार्रवाई राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की टीम भी जल्द ही सतना पहुंचेगी। आयोग ने इस मामले को बच्चों के जीवन के अधिकार से जुड़ा गंभीर उल्लंघन माना है और स्वास्थ्य विभाग, सतना कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी कर त्वरित रिपोर्ट तलब की है।
KGMU में धर्मांतरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के एक मुस्लिम रेजिडेंट डॉक्टर ने हिंदू क्लासमेट को प्रेम जाल में फंसाया। शादी की बात चली तो उस पर धर्मांतरण का दबाव बनाया। मना करने पर उसे छोड़ दिया और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा। इससे पीड़िता काफी डर गई। डिप्रेशन में आकर जहरीला पदार्थ खा लिया। उसका आईसीयू में उपचार चल रहा है। पीड़िता के घरवालों ने मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल और राज्य महिला आयोग में मामले की शिकायत की है। KGMU प्रशासन भी मामले की जांच कर रहा है। जुलाई 2025 में हुई थी दोनों की मुलाकात महिला रेजिडेंट डॉक्टर KGMU हॉस्टल में रहती है। जुलाई 2025 में उसकी मुलाकात साथ में पढ़ाई करने वाले मुस्लिम रेजिडेंट डॉक्टर से हुई। बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ। पीड़िता के घरवालों का आरोप है कि मुस्लिम रेजिडेंट डॉक्टर ने बेटी को प्रेमजाल में फंसा लिया। उसका शोषण किया। जब बात शादी की आई तो उसने धर्मांतरण का दबाव बनाया। बेटी राजी नहीं हुई तो उसे छोड़ दिया। इससे बेटी मानसिक रूप से परेशान रहने लगी। हॉस्टल में ही खा लिया जहरीला पदार्थ घरवालों का आरोप है कि इस घटना से बेटी काफी डर गई। इस वजह से 18 दिसंबर को उसने जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड करने का प्रयास किया। उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, फिलहाल उसका इलाज ICU में चल रहा है। उसकी तबीयत स्थिर बनी हुई है। इस मामले की पीड़िता के घरवालों ने मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल में शिकायत दर्ज कराई है। राज्य महिला आयोग में भी न्याय की गुहार लगाई है। दोनों रेजिडेंट के परिवारजन को बुलाया गया KGMU के प्रवक्ता प्रो. केके सिंह ने बताया कि मामले का संज्ञान लिया गया है। दोनों रेजिडेंट पैथोलोजी फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट हैं। पीड़िता ने मुख्यमंत्री पोर्टल और राज्य महिला आयोग में भी शिकायत दर्ज कराई है। दोनों रेजिडेंट के परिवारजन को बुलाया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन महिला डॉक्टर के साथ है। धर्म बदलवाकर दूसरी लड़की से कर चुका है शादी पीड़िता के पिता ने शिकायती पत्र में यह आरोप भी लगाया कि मुस्लिम रेजिडेंट डॉक्टर फरवरी में दूसरी हिंदू लड़की का धर्म परिवर्तन करवाकर विवाह कर चुका है। यह बात उसने छिपाए रखी। जब उनकी बेटी को इसका पता चला तो कहा कि वह उस लड़की को छोड़कर उससे शादी कर लेगा, बशर्ते वह धर्म परिवर्तन कर ले। उनका आरोप है कि पहले बेटी को प्रेमजाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया। शादी करने की बात आई तो इस्लाम कुबूल करने के लिए दबाव बनाया। राजी न होने पर मानसिक रूप से भी शोषण किया। बावजूद इसके जब उनकी बेटी नहीं मानी तो उसे छोड़ दिया। जब उनकी बेटी ने बाहर निकलने का फैसला किया तो उसे परेशान करने लगा, जिसके बाद बेटी ने ये उसने फैसला लिया।
टीकमगढ़ में मौसम में एक बार फिर बदलाव आया है। रविवार की सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई, जबकि शनिवार को दिनभर तेज धूप खिली रही। मौसम विभाग ने पहले ही रविवार और सोमवार को आसमान में बादल छाए रहने की संभावना जताई थी। शनिवार को चली सर्द हवाओं के कारण दिन का तापमान 26 डिग्री से घटकर 25 डिग्री पर आ गया। रात का तापमान 10.2 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार तक आसमान में बादल छाए रहने से दिन के तापमान में एक से दो डिग्री की कमी आ सकती है, जबकि रात का तापमान 9 से 10 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। मंगलवार से मौसम साफ की संभावना, रातों में बढ़ेगी ठंड मंगलवार से मौसम साफ होने की संभावना है। इसके बाद दिन का तापमान 24-25 डिग्री और रात का तापमान घटकर 6 से 7 डिग्री के बीच पहुंच सकता है। आसमान साफ होने और धूप निकलने पर दिन के तापमान में वृद्धि होगी, लेकिन रात का तापमान तेजी से गिरेगा। आने वाले दिनों में सर्द हवाएं चलने का भी अनुमान है। भू अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों के तापमान इस प्रकार रहे: बुधवार को अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री और न्यूनतम 10.8 डिग्री। गुरुवार को अधिकतम 26.5 डिग्री और न्यूनतम 10.02 डिग्री। शुक्रवार को अधिकतम 26 डिग्री और न्यूनतम 10 डिग्री । शनिवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम 10.2 डिग्री दर्ज किया गया।
चित्तौड़गढ़ में इन दिनों मौसम का मिजाज लगातार बदलता हुआ नजर आ रहा है। दिन के समय तेज धूप निकलने से तापमान बढ़ने लगा है, जिससे लोगों को हल्की गर्मी का एहसास हो रहा है, वहीं रात होते ही ठंड अपना असर दिखाने लगती है। सुबह और देर रात के समय ठंडक इतनी बढ़ जाती है कि लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है। मौसम में इस तरह का उतार-चढ़ाव आमजन की दिनचर्या को भी प्रभावित कर रहा है और लोग बदलते मौसम को लेकर सतर्क दिखाई दे रहे हैं। रविवार को धूप और बादलों का मिला-जुला दृश्य देखने को मिला रविवार को चित्तौड़गढ़ के आसमान में मौसम का मिला-जुला रूप देखने को मिला। कहीं तेज धूप खिली हुई नजर आई तो कहीं हल्के बादल छाए रहे। बादलों की वजह से लोगों में यह चर्चा भी बनी रही कि आगे चलकर मौसम और ठंडा हो सकता है। शनिवार और शुक्रवार के तापमान में साफ तौर पर अंतर देखा गया मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को चित्तौड़गढ़ का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस रहा। इससे पहले शुक्रवार को अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। इन आंकड़ों से साफ है कि दिन के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन रात का तापमान धीरे-धीरे नीचे जा रहा है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण बादल छाए रहने की संभावना बनी मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि एक नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 22 दिसंबर तक आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। इस दौरान न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है। बादलों के कारण रात की ठंड में थोड़ी राहत मिल सकती है, लेकिन दिन में उमस का अहसास भी हो सकता है। 24 दिसंबर से फिर बढ़ेगी ठंड, उत्तरी हवाओं का असर मौसम विभाग के अनुसार 24 दिसंबर से उत्तरी हवाओं का असर बढ़ने लगेगा, जिससे एक बार फिर न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है। इसके साथ ही 23 और 24 दिसंबर के आसपास घना कोहरा छाने की भी संभावना है। कोहरे के कारण सुबह के समय दृश्यता कम हो सकती है, जिससे गाड़ी चालकों को सावधानी बरतने की जरूरत होगी।
यमुनानगर में महिला के कान से झपटी सोने की बाली:बेटी को ट्यूशन पर छोड़कर लौट रह थी, बाइक पर आए बदमाश
यमुनानगर में एक महिला दिनदिहाड़े एक महिला के कान से दो बाइक सवार बदमाशों ने सोने की बाली झपट ली। महिला अपनी बेटी को ट्यूशन पर छोड़कर घर वापिस लौट रही थी। तभी बाइक सवार पीछे से तेज रफ्तार में आए और वारदात को अंजाम दिया। सिटी थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि बदमाशों की शिनाख्त करके उन्हें गिरफ्तार किया जा सके। टीवीएस बाइक पर आए बदमाश पुलिस को दी शिकायत में बबली बंसल पत्नी अंकित बंसल निवासी ईस्ट भाटिया नगर ने बताया कि वह शनिवार की देर शाम करीब पांच बजे अपने घर से शास्त्री काॅलोनी मे अपनी लड़की को ट्यूशन छोड़ने के लिए गई थी। लड़की को ट्यूशन पर छोड़ने के बाद वह घर वापिस लौट रही थी। इसी दौरान जब वह रास्ते में शिव चौक इस्ट भाटिया नगर के पास पंहुची तो मेरे पीछे से एक टीवीएस बाइक पर दो अज्ञात युवक आए। बाइक काफी स्पीड़ में चलाते हुए वह उसके पास से गुजरे तभी पीछे बैठे एक युवक ने उसके दाहिने कान पर झपटा मारकर कान मे पहनी सोने की बाली छीन ली और भाग गए। लाल रंग की टोपी व नीली जैकेट पहने था युवक वारदात के समय उनके शोर मचाया तो आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। बबली बंसल ने बताया कि बाइक पर पीछे बैठे युवक ने सिर पर लाल रंग की गर्म टोपी व नीले रंग की जाकेट पहनी हुई थी। जाकेट पर पीछे की तरफ अंग्रेजी मे ADIDAS लिखा हुआ था। वारदात के बाद वह अपने घर लौट आई और डायल 112 पर सारी जानकारी दी। थाना सिटी पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले के जांच अधिकारी किरण चंद ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी चैक किए जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों की पहचान करके उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
फतेहाबाद की सदर थाना पुलिस ने कार-ट्रैक्टर ट्रॉली टक्कर मामले में ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। नेशनल हाईवे पर हुए इस एक्सीडेंट में एक ही परिवार के चार लोगों को चोट लगी थी। यह परिवार सिरसा जिले के गांव पतली डाबर का रहने वाला है। घटना 13 दिसंबर की है, लेकिन केस अब दर्ज किया गया है। सदर थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह के अनुसार, पुलिस को दी शिकायत में सिरसा जिले के गांव पतली डाबर निवासी हरजिंद्र सिंह ने बताया कि 13 दिसंबर को वह अपनी मां प्रकाश कौर, पत्नी राजविंद्र कौर व बेटी गुरनाज के साथ कार में सवार होकर कैथल जिले के रसूलपुर मांडी में अपनी रिश्तेदारी में शादी के प्रोग्राम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। अकांवाली पुल क्रॉस करते ही हुई टक्कर हरजिंद्र सिंह ने बताया कि वह कार चला था जबकि उसकी पत्नी अगली सीट पर बैठी थी। जब उनकी कार नेशनल हाईवे पर अकांवाली पुल क्रॉस कर रही थी, उसी समय ट्रैक्टर-ट्राली ड्राइवर ने एकदम मोड़कर ब्रेक लगा दिए। इससे उनकी कार ट्राली में पीछे से जा टकराई और एक्सीडेंट हो गया। मां, पत्नी व बेटी को लगी ज्यादा चोट इस एक्सीडेंट में उसकी पत्नी राजविंद्र कौर, मां प्रकाश कौर व बेटी गुरनाज के चोट आई। उसे भी मामूली चोटें आई। उसने उतरकर ट्रैक्टर-ट्राली को देखा तो ट्रैक्टर का नंबर राजस्थान का था। इसी बीच पुलिस व राहगीर एकत्रित हो गए। बाद में उनके परिजनों को सिविल अस्पताल फतेहाबाद लाया गया। जहां से अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मगर हमने मां प्रकाश कौर को फतेहाबाद जबकि पत्नी राजविंद्र कौर व बेटी गुरनाज को हिसार के प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया। अभी भी उनका उपचार चल रहा है।
मथुरा में कोहरा हल्का हुआ, ठंड बढ़ी:सर्द हवाओं से ठिठुरन बढ़ी, सड़कों पर सन्नाटा पसरा
मथुरा में पिछले कई दिनों से पड़ रहे घने कोहरे से कुछ राहत मिली है। रविवार को कोहरा हल्का रहा, लेकिन इसके बावजूद ठंड और ठिठुरन में वृद्धि दर्ज की गई। सर्द हवाओं के कारण लोग परेशान दिखे और तापमान में लगातार गिरावट जारी है, जिससे ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। कोहरा हल्का होने के बावजूद सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। सुबह और देर शाम इक्का-दुक्का वाहन ही आवागमन करते दिखे। लोग अनावश्यक रूप से घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं। बाजारों में भी चहल-पहल कम है और दुकानों पर ग्राहकों की संख्या सामान्य दिनों की तुलना में घट गई है। ठंड से बचाव के लिए शहरी और ग्रामीण इलाकों में जगह-जगह लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। घरों के अंदर हीटर और गर्म कपड़ों का उपयोग किया जा रहा है। विशेषकर बुजुर्गों और बच्चों को ठंड से बचाने के लिए परिजन अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं। सुबह के समय ठंडी हवाओं के कारण लोगों को दैनिक कार्यों में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों और संपर्क मार्गों पर अभी भी हल्का कोहरा बना हुआ है, जिससे ठिठुरन अधिक महसूस की जा रही है। कामकाज के लिए निकलने वाले लोगों को ठंड से जूझना पड़ रहा है। सर्दी के कारण सुबह लोग देर से घरों से बाहर निकल रहे हैं, जिससे जनजीवन की गति धीमी हो गई है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट आ सकती है। हालांकि घना कोहरा फिलहाल थमा हुआ है, लेकिन सर्दी का प्रकोप अभी जारी रहने की संभावना है। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे ठंड के मौसम में सावधानी बरतें, गर्म कपड़े पहनें और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें। आवश्यकता पड़ने पर ही बाहर जाएं और अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।
बरेली। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) बरेली और बरेली ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटी (बोग्स) द्वारा आज (21 दिसंबर) एक संयुक्त किशोर स्वास्थ्य शैक्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य किशोर-किशोरियों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर खुलकर संवाद स्थापित करना है। कार्यक्रम से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। आईएमए बरेली के अध्यक्ष डॉ. अतुल कुमार श्रीवास्तव और बीओजीएस अध्यक्ष डॉ. लतिका अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कार्यक्रम में कुल नौ प्रस्तुतियां शामिल होंगी। इनमें छात्र-छात्राएं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किशोरावस्था से जुड़े संवेदनशील मुद्दों को मंच पर प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम में मोबाइल फोन के अत्यधिक उपयोग, शारीरिक शेमिंग, यौन शोषण, मासिक धर्म स्वतंत्रता और मासिक धर्म स्वच्छता जैसे गंभीर व प्रासंगिक विषयों को रचनात्मक ढंग से उठाया जाएगा। प्रत्येक नुक्कड़ नाटक के बाद दो विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित रहेंगे, जो प्रस्तुत विषयों पर वैज्ञानिक, व्यावहारिक और समाधानपरक मार्गदर्शन देंगे। डॉ. लतिका अग्रवाल ने बताया कि यह पहल किशोर-किशोरियों को अपनी समस्याएं खुलकर साझा करने का सुरक्षित मंच प्रदान करेगी। इससे समाज में जागरूकता बढ़ेगी और गलत धारणाओं को दूर करने में मदद मिलेगी। उन्होंने इसे शैक्षिक और सामाजिक दोनों दृष्टियों से एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया। आईएमए बरेली और बोग्स द्वारा इस प्रकार का संयुक्त कार्यक्रम पहली बार आयोजित किया जा रहा है। इसे बड़े स्तर पर जन-जागरूकता अभियान के रूप में देखा जा रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीओजीएस की संरक्षक डॉ. लता अग्रवाल और डॉ. रश्मि शर्मा के साथ डॉ. अंजा सिंह, डॉ. शिखा सक्सैना, डॉ. भारती सरन, डॉ. मनमीत सेठी, डॉ. अलका अग्रवाल, डॉ. सोनिका और डॉ. सुधा यादव भी उपस्थित रहीं।
बुजुर्ग ने ब्लेड से खुद का गला काटा मौत:मानसिक रूप से बीमार था बुजुर्ग, अस्पताल में दम तोड़ा
कानपुर के रेउना थाना क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर झवैया निवासी महेश कुशवाहा (65) पुत्र स्वर्गीय भग्गीलाल कुशवाहा ने ब्लेड से गला काटकर आत्महत्या कर ली। परिजन उन्हें गंभीर अवस्था में उपचार के लिए सीएचसी गजनेर (कानपुर देहात) ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों के अनुसार महेश कुशवाहा मानसिक रोग से पीड़ित थे और पिछले करीब पांच वर्षों से जे.एस. चौहान अस्पताल, नौबस्ता कानपुर नगर से उनका इलाज चल रहा था। वह अपने पुत्र वीरभान और बहू प्रतिमा के साथ रहते थे, जबकि घर से सटे एक अलग कमरे में उनका निवास था। बताया गया कि शनिवार सुबह लगभग 10 बजे पुत्र वीरभान अपनी बीज भंडार की दुकान (ग्राम घार, थाना मूसानगर, कानपुर देहात) चले गए थे और बहू घरेलू काम में व्यस्त थी। इसी दौरान दोपहर करीब 12 बजे महेश कुशवाहा ने अपने कमरे में यह कदम उठा लिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन उन्हें तत्काल अस्पताल ले गए, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। शव का पोस्टमार्टम थाना गजनेर, कानपुर देहात पुलिस द्वारा कराया जा रहा है। पुलिस के अनुसार मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
अशोक सिंघल नगर एवं परमहंस रामचंद्र दास वार्ड में जल निकासी का प्रबंध करने के साथ ही सीवर लाइन डाली जाएगी। इसके बाद पेयजल के लिए पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा कर गलियों का निर्माण कराया जाएगा। यह वादा महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने 'नगर की सरकार आपके द्वार' अभियान के तहत नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार के साथ भ्रमण के दौरान किया। मुख्य मार्ग से जुड़े सोना देवी मार्ग का रैंप कच्चा देखकर महापौर ने नाराजगी जताईमहापौर एवं नगर आयुक्त दीनबंधु अस्पताल के पास पहुंचे और अशोक सिंघल वार्ड के सोना देवी मार्ग से निरीक्षण शुरू किया। उनके साथ पार्षद अंकित तिवारी भी थे। मुख्य मार्ग से जुड़े सोना देवी मार्ग का रैंप कच्चा देखकर महापौर ने नाराजगी जताई और खुले नाले के कॉर्नर में पटिया रखवाने का निर्देश दिया। उन्होंने विराट विश्वकर्मा मंदिर के पास नाली निर्माण का वादा किया। यहां स्थानीय लोगों ने बताया कि नाली क्रॉसिंग के कारण सीवर लाइन बिछाने में कठिनाई हो रही है।महापौर ने समस्या का समाधान कराने का भरोसा दिया। अभियान चला कर सफाई करने को कहा उन्होंने सोतिया नाला निर्माण के लिए भी प्रस्ताव तैयार करने को कहा। महापौर ने सफाई खराब पाए जाने पर नाराजगी जताई और अभियान चला कर सफाई करने को कहा। महापौर में निरीक्षण के दौरान रामदास महाराज मंदिर के निकट नाली की टूटी पटिया बदलने का निर्देश दिया। रामपथ पर उन्होंने सोलर लाइट लगाने की योजना बनाने का निर्देश दिया।रामघाट चौराहे पर नाले का कोना खुला पाया गया और अतिक्रमण की शिकायत स्थानीय लोगों ने की। उन्होंने जांच कर समस्या के समाधान करने का निर्देश जोनल अधिकारी को दिया। जल प्याऊ की महापौर ने जांच की तो पानी नहीं आ रहा था श्रीराम जन्मभूमि कार्यशाला की ओर बढ़ने पर लगाए गए जल प्याऊ की महापौर ने जांच की तो पानी नहीं आ रहा था। इस पर उन्होंने अवर अभियंता जलकर को तलब कर लीकेज ठीक कराकर पानी सुचारू रूप से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। नगर आयुक्त ने बिजली विभाग के केवल डालते समय पेयजल की पाइप क्षतिग्रस्त न हो, इस पर निगरानी करने का निर्देश अवर अभियंता जलकर को दिया। उन्होंने कोने पर निर्माणाधीन नाले का भी जायजा लिया। गलियों की मरम्मत का भी वादा कियाअहिराना पहुंचने पर महापौर ने शौचालय के सामने मुख्य मार्ग पर सिगनेज लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने गली में पानी का लीकेज ठीक करने का निर्देश दिया और गलियों की मरम्मत का भी वादा किया। यहां सीवर लाइन डालने, पेयजल पाइपलाइन बिछाने के साथ ही गलियों को ठीक करने की आवश्यकता लोगों ने जताई। थोड़ा आगे बढ़ने पर कूड़े का ढेर देखकर महापौर ने कूड़ा निस्तारण के लिए प्लांट लगवाने पर विचार करने का वादा किया। यहां झाड़ू न लगने की शिकायत मिलने पर नगर आयुक्त ने सुपरवाइजर से स्पष्टीकरण तलब करने का निर्देश दिया। लोगों ने नाली टूटी होने की शिकायत की। इस पर नगर आयुक्त ने जांच कराकर ठीक करने का भरोसा दिया। नव विकसित हो रही कॉलोनी में सीवर लाइन डालने, लटके तार को ऊंचा करने को कहानगर निगम के जनसंपर्क कुमार पांडेय ने बताया कि इसके बाद नगर निगम की टीम परमहंस रामचंद्र दास वार्ड के नया पुरवा स्थित श्रीरामनगर कॉलोनी पहुंची। यहां यदुनाथ के साथ बड़ी तादात में लोग खड़े थे। यहीं पार्षद कृष्ण गोपाल भी पहुंचे। लोगों से बात कर महापौर ने उनकी समस्याएं जानी। नव विकसित हो रही कॉलोनी में सीवर लाइन डालने, लटके तार को ऊंचा करने, पेयजल सप्लाई को पूरी तरह बचाने, नाली निर्माण कराने, स्ट्रीट लाइट लगाने आदि आवश्यकताएं जताई गई। इस पर महापौर ने पहले चरण में सीवर लाइन डलवाने और पेयजल पाइपलाइन बिछाने का भरोसा किया। उन्होंने नगर आयुक्त को नाला निर्माण का प्रस्ताव भेजने का भी सुझाव दिया।नगर आयुक्त ने कॉलोनी में निरंतर फॉगिंग कराने, गृह कार्य एवं जलकर संबंधी समस्या का निदान करने के लिए कैंप लगाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त डॉ. नागेंद्र नाथ एवं भारत भार्गव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएम शुक्ल, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी गजेंद्र कुमार सिंह, महाप्रबंधक जलकल सौरभ, सहायक अभियंता निर्माण राजपति यादव एवं भारत सिंह वर्मा, मधुकरिया संत मिथिला बिहारी दास आदि थे।
हरियाणा में कुरुक्षेत्र के 3 साल पहले हुए चर्चित गायनोकोलॉजिस्ट डॉ. विनीता अरोड़ा के मर्डर और डकैती के मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट ने 5 आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई है। ये बदमाश लूट की नीयत से केक लेने के बहाने घर में घुसे और डॉक्टर को पीट-पीटकर मार डाला। साजिश में डॉक्टर की पूर्व नौकरानी भी शामिल थी, इसलिए कोर्ट ने इसे रेयरेस्ट ऑफ द रेयर केस माना। यह कुरुक्षेत्र का पहला और संभवत: हरियाणा का दूसरा मामला है, जिसमें एक केस में 5 आरोपियों को फांसी की सजा हुई। इससे पहले साल 2007 में करनाल में हुई मनोज-बबली की ऑनर किलिंग में कोर्ट ने 5 को फांसी की सजा सुनाई थी। हालांकि, बाद में हाईकोर्ट ने इसे उम्रकैद में बदल दिया था। कुरुक्षेत्र के इस मामले में भी पांचों आरोपियों को फांसी के लिए पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में पुष्टि जरूरी है। फैसले में बाकायदा इसका जिक्र भी है। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 407 में यह प्रावधान है कि हाईकोर्ट से फांसी की सजा की पुष्टि जरूरी है। कोर्ट के इस फैसले पर मृतका के पति डॉ. अतुल अरोड़ा ने कहा- मुझे देर शाम (20 दिसंबर) को पांचों दोषियों की फांसी की सजा का पता चला। कोर्ट ने किए की सजा पांचों को दी है, लेकिन मेरी जीवन संगिनी तो वापस नहीं आ सकती। उनकी बस यादें बची हैं। न्याय से सुकून मिला है। कोर्ट ने इन 5 आरोपियों को सजा सुनाईकुरुक्षेत्र में एडिशनल सेशन जज हेमराज की कोर्ट ने डॉ. विनीता की पूर्व नौकरानी पूनम और उसके बॉयफ्रेंड विक्रम उर्फ विक्की समेत 5 को फांसी की सजा सुनाई है। ये दोनों कैथल के टिटाना गांव के रहने वाले हैं। इन दोनों ने ही इस वारदात की साजिश रची थी। इन्होंने अपने साथ कैथल के चीका के रहने वाले विक्रमजीत उर्फ बिट्टू, नारनौंद के किन्नर गांव के निवासी सुनील कुमार और अलीगढ़ (यूपी) के गांव भगवानगढ़ी के रहने वाले मनीष कुमार को अपने साथ शामिल किया था। केस में पूर्व नौकर केतराम और उमेश कुमार का भी नाम था। हालांकि, कोर्ट ने इन्हें सबूतों के अभाव में बरी कर दिया। अब सिलसिलेवार ढंग से जानिए पूरा मामला.... अब जानिए कैसे पकड़ में आए आरोपी... पूर्व नौकरानी ने पूछताछ में कबूलातत्कालीन SP सुरेंद्र सिंह भोरिया ने इस मामले में SIT गठित की। CCTV कैमरे और परिवार के लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने शक के आधार पर विनिता की पूर्व नौकरानी पूनम को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने पूरी वारदात का खुलासा करते हुए बताया किए उसने अपने बॉयफ्रेंड विक्रम उर्फ विक्की और उसके दोस्त के साथ मिलकर लूट के इरादे से पूरी साजिश रची। पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तारी का दावा कियाघटना के 24 घंटे में ही पुलिस ने दावा किया कि उन्होंने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने भी बताया था कि 4 आरोपी जिला कैथल व एक आरोपी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला है। इसके कब्जे से 04 देसी कट्टे 315 बोर व 01 देसी पिस्टल बरामद हुआ था। 19 लाख के जेवर, डेढ़ लाख बरामदपुलिस ने रिमांड के दौरान आरोपियों से करीब साढ़े 19 लाख के जेवरात व लूटे गए डेढ़ लाख रुपए बरामद किए थे। 12 जनवरी 2023 को पुलिस ने इस मामले में विनिता के नौकर केतराम और एक अन्य महिला को गिरफ्तार किया था। हालांकि अब कोर्ट ने केतराम को बरी कर दिया है।
प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने शहर में अनियोजित विकास और अवैध प्लॉटिंग पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कार्रवाई की है। प्राधिकरण ने शनिवार, 20 दिसंबर 2025 को झूंसी और सहसों क्षेत्रों में व्यापक ध्वस्तीकरण अभियान चलाया, जिसमें 30 बीघा से अधिक भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कराया गया। यह कार्रवाई जोनल अधिकारी के नेतृत्व में जोन-05, उपजोन-05 एवं 06 क्षेत्र में की गई। अभियान के तहत, चंद्रपुर उर्फ बम्हरौआ सहसों क्षेत्र में इन्द्रमान सिंह, उमाशंकर सिंह और गिरजा शंकर सिंह द्वारा तालाब की लगभग 5 बीघा भूमि पर की गई अवैध प्लॉटिंग को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। इसी क्रम में, बरेई गारापुर सहसों क्षेत्र में अनिल कुमार सिंह, दिलीप सिंह, दुर्गावती, कृष्णा देवी, मंगल सिंह, रंजन सिंह, सौरभ कुमार अग्रवाल सहित अन्य व्यक्तियों द्वारा लगभग 8 बीघा भूमि पर की गई अवैध प्लॉटिंग पर भी बुलडोजर चलाया गया। इसके अतिरिक्त, हतापट्टी झूंसी क्षेत्र में भी कई स्थानों पर अवैध प्लॉटिंग के विरुद्ध कार्रवाई की गई। यहां अवधेश सिंह, चन्द्रमान सिंह उर्फ चन्द्र प्रकाश सिंह, भानु प्रकाश सिंह सहित अन्य द्वारा लगभग 8 बीघा भूमि में की गई प्लॉटिंग ध्वस्त की गई। इसी क्षेत्र में मुजम्मिल व इम्तियाज की लगभग 2 बीघा, लाला यादव व उद्यान समिति प्राइवेट लिमिटेड की लगभग 6 बीघा तथा दीपचन्द्र मौर्य की लगभग 3 बीघा अवैध प्लॉटिंग को भी ढहाया गया। पीडीए ने स्पष्ट किया है कि उक्त सभी व्यक्तियों के विरुद्ध संबंधित थानों में प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज कराने की कार्रवाई की जाएगी। यह पूरा अभियान जोनल अधिकारी के साथ-साथ सहायक अभियंता, सुपरवाइजर, प्रवर्तन टीम एवं थाना झूंसी पुलिस की मौजूदगी में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्राधिकरण ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे बिना मानचित्र स्वीकृति के किसी भी प्रकार की प्लॉटिंग या निर्माण से बचें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पीडीए का कहना है कि शहर के नियोजित विकास के लिए ऐसे अभियानों को आगे भी लगातार जारी रखा जाएगा।
अलीगढ़ के लोधा थाना क्षेत्र के हैवतपुर और अकरावत गांव के रास्ते पर 17 दिसंबर की सुबह मिले आगरा के इलेक्ट्रीशियन की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। आगरा की जूता कंपनी में काम करने वाले इलेक्ट्रीशियन राजकुमार (45) की हत्या के पीछे पत्नी के अवैध प्रेम संबंध और पैसों का लालच सामने आया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि राजकुमार की पत्नी ज्योति ने अपने दिव्यांग प्रेमी बॉबी के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची और दोस्तों को डेढ़ लाख रुपए की सुपारी देकर वारदात कराई। पुलिस ने पत्नी, प्रेमी और एक सहयोगी को हिरासत में लिया है, जबकि दो अन्य आरोपी फरार हैं। मामले का रविवार को खुलासा किया जाएगा। सिर में गोली व चेहरे पर चाकू से वार 17 दिसंबर की सुबह हैवतपुर–अकरावत बंबे के पास कच्चे रास्ते पर राजकुमार का शव पड़ा मिला था। पोस्टमार्टम में सिर में गोली लगने और चेहरे पर चाकू से हमला किए जाने की पुष्टि हुई। पुलिस को घटनास्थल से ऐसे साक्ष्य भी मिले, जिनसे चेहरे को वाहन से कुचलने की कोशिश का अंदेशा हुआ, हालांकि पोस्टमार्टम में इसके स्पष्ट निशान नहीं मिले। सीसीटीवी में कैद मूवमेंट, सात बार फोन पर पत्नी और प्रेमी की हुई बात जांच में सामने आया कि राजकुमार मंगलवार दोपहर आगरा से रोडवेज बस से अलीगढ़ पहुंचा। आगरा कट पर उतरने के बाद वह एक कार में कुछ लोगों के साथ सीसीटीवी में दिखाई दिया। कार पहले सूतमिल क्षेत्र पहुंची, जहां कुछ घंटे रुकी। इसके बाद रात करीब 9:30 बजे घटनास्थल की ओर गई। सर्विलांस से यह भी सामने आया कि दोपहर 1 बजे से रात 4 बजे तक राजकुमार की पत्नी ज्योति और बॉबी के बीच 7 बार फोन पर बातचीत हुई। प्रेम संबंध में बाधा बना पति थाना प्रभारी लोधा सुरेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि ज्योति का परिवार पहले धानीपुर में बॉबी के घर किराये पर रहता था। उसी दौरान ज्योति और राजकुमार के बीच प्रेम संबंध बने और दोनों ने शादी कर ली। दंपती के 11 साल की बेटी और 2 साल का बेटा है। शादी के बाद ज्योति की आर्थिक रूप से सक्षम दिव्यांग बॉबी से नजदीकियां बढ़ीं। जब राजकुमार को इसकी जानकारी हुई तो उसने विरोध किया। इसी के बाद उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची गई। डेढ़ लाख की सुपारी, शराब पिलाकर की हत्या बॉबी ने अलीगढ़ की धनीपुर मंडी में आढ़त की दुकान करने वाले अपने दोस्त संदीप सिंह और उसके दो रिश्तेदारों को हत्या की सुपारी दी। इसके लिए एक लाख रुपए एडवांस दिए गए। साजिश के तहत ज्योति ने राजकुमार को बॉबी से रुपए दिलाने का बहाना बनाकर अलीगढ़ बुलाया। कार में बैठाकर उसे इधर-उधर घुमाया गया, शराब पिलाई गई और रात करीब 10 बजे गोली मारकर व चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई। पहचान छिपाने के लिए चेहरे को बिगाड़ने की कोशिश की गई। तीन हिरासत में, दो की तलाश जारी सीओ गभाना धनंजय ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल और अन्य साक्ष्यों के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ जारी है और फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
राज्य सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में विधानसभावार प्रत्येक ग्राम पंचायत तक विकास रथ पहुंचाया जा रहा है। इसी क्रम में बाड़मेर जिले के सेड़वा उपखंड में भी शनिवार को विकास रथ पहुंचा। इस रथ के माध्यम से सरकार की योजनाओं और बीते दो वर्षों की उपलब्धियों की जानकारी आमजन तक पहुंचाई जा रही है। सेड़वा एसडीएम बद्रीनारायण विश्नोई स्वयं विकास रथ के सारथी बनकर ग्राम पंचायतों में पहुंच रहे हैं और लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं। सेड़वा उपखंड मुख्यालय स्थित अटल सेवा केंद्र में शनिवार को ग्राम सेवा फॉलोअप शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विधायक आदूराम मेघवाल, एसडीएम बद्रीनारायण विश्नोई सहित 18 विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा मौके पर किए गए कार्यों और योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी गई। साथ ही सरकार के विकास रथ के भ्रमण कार्यक्रम के बारे में भी आमजन को अवगत कराया गया। एलईडी से दिख रहीं योजनाएं और उपलब्धियां विकास रथ में एलईडी स्क्रीन लगाई गई है, जिसके माध्यम से राजस्थान सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं और दो साल की प्रमुख उपलब्धियों का प्रदर्शन किया जा रहा है। रथ प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पहुंचेगा, जहां ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और प्रचार सामग्री भी वितरित की जाएगी। योजनाओं का लाभ लेने की अपील एसडीएम बद्रीनारायण विश्नोई ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि यह विकास रथ राजस्थान सरकार की ओर से उपखंड में आया है और हर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जाएगा। सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य आमजन को सीधे लाभ पहुंचाना है। उन्होंने लोगों से इन शिविरों में पहुंचकर योजनाओं की जानकारी लेने और उनका लाभ उठाने का आग्रह किया। फॉलोअप शिविर में हुआ विकास रथ का स्वागत शनिवार को आयोजित फॉलोअप शिविर में विकास रथ के पहुंचने पर विधायक आदूराम मेघवाल, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने मिलकर इसका स्वागत किया। एसडीएम ने बताया कि यह रथ सेड़वा उपखंड की सभी ग्राम पंचायतों में भ्रमण करेगा और सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों का व्यापक प्रचार-प्रसार करेगा।
फर्जी प्रपत्र लगाकर किया क्लेम का आवेदन:ITC की चोरी में चार फर्म पर FIR दर्ज
आगरा में राज्य कर विभाग में आईटीसी चोरी का एक और बड़ा मामला सामने आया है। चार फर्जी फर्म बनाकर आईटीसी की चोरी की गई है। मामले में जांच के बाद लोहामंडी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसमें संयुक्त आयुक्त राज्य कर अधिकारी संभाग बी गोपाल तिवारी ने लोहामंडी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने बताया-आईटीसी का अनुचित लाभ लेने के लिए कुछ फर्मों का पंजीकरण कराया गया था। इन फर्मों ने बिना वास्तविक आपूर्ति के आईटीसी का दावा किया और राजस्व की क्षति पहुंचाई। फर्जी फर्मों में रीतेश एंटरप्राइजेज, मनीषा एंटरप्राइजेज, सुखमनी ट्रेडर्स और जॉनी ट्रेडर्स शामिल हैं। इन फर्मों के संचालकों के खिलाफ कूटरचित दस्तावेज तैयार करने और धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। डीसीपी सिटी सय्यद अली अब्बास ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि फर्जी फर्मों के संचालकों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
नारनौल में दो कारों की आमने-सामने की टक्कर:तीन लोगों को लगी चोट; एक की हालत गंभीर, एयर बैग खुले
महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल के रेवाड़ी रोड पर शनिवार रात को दो कारों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए। जिसमें से एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसको प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हादसे में इको और वेन्यू कार शामिल रहीं। टक्कर इतनी भीषण थी कि इको कार का ड्राइवर साइड का टायर निकलकर सड़क की दूसरी ओर जा गिरा, जबकि वेन्यू कार के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। दोनों कारों के एयरबैग खुल गए, जिससे बड़ा हादसा टल गया। इको वालों को मामूली चोटें वेन्यू कार को प्रदीप नाम का युवक चला रहा था, जो गांव सेका का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं इको कार स्थानीय निवासी लक्की लुहार की बताई जा रही है। हादसे के समय इको कार में सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। प्रदीप को किया रेफर दूसरी ओर वेन्यू कार ड्राइवर प्रदीप को सिर और हाथ में चोटें आईं। गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे नारनौल के सामान्य अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सड़क पर फैल गए कांच प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर के बाद सड़क पर चारों तरफ कांच के टुकड़े फैल गए, जिससे कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारु कराया। लापरवाही से हुआ हादसा वहां मौजूद लोगों ने बताया कि कार का चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था, जिस कारण यह हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है।
ग्वालियर के गोला का मंदिर चौराहे पर शनिवार रात करीब 9 बजे शराब के नशे में एक दिव्यांग ने बीच चौराहे पर बैठकर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के कारण चौराहे से गुजरने वाला यातायात बाधित हो गया, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नशे में धुत दिव्यांग ने चौराहे पर अपने कपड़े उतार दिए और हंगामा करने लगा। उसकी हरकतों के चलते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थिति बिगड़ने के चलते चौराहे पर लंबा जाम लग गया। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। पुलिस को करनी पड़ी एक घंटे मशक्कत घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की 112 डायल टीम मौके पर पहुंची। शराबी को चौराहे से हटाने के लिए पुलिसकर्मियों को करीब एक घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। काफी प्रयासों के बाद पुलिस उसे वहां से हटाकर थाने ले गई, तब जाकर यातायात सामान्य हो सका। पुलिस का कहना है गोला का मंदिर यातायात थाना प्रभारी अभिषेक रघुवंशी ने बताया कि चौराहे पर एक शराबी दिव्यांग द्वारा हंगामा करने की सूचना मिली थी। सूचना पर तत्काल 112 डायल टीम को मौके पर भेजा गया। व्यक्ति को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह नशे में लगातार हंगामा करता रहा और यातायात बाधित कर रहा था। कड़ी मशक्कत के बाद उसे चौराहे से हटाकर थाने लाया गया।
राजधानी रायपुर के बाहरी इलाकों में स्थित फॉर्म हाउस अय्याशियों का अड्डा बनते जा रहा है। फर्जी आईडी से फॉर्म हाउस बुक करके युवक-युवतियां हुक्का, जुआ और टेक्नो पार्टियों का आयोजन कर रहे है। इन आयोजनों पर पुलिस ने रेड मारी है, लेकिन सबूत के अभाव में शांति भंग की कार्रवाई की गई और कुछ मामलों में बॉन्ड भरवाया गया। पुलिस की सख्ती के बावजूद फॉर्म हाउस और पार्टियों का आयोजन करने वाले संचालकों की मनमानी जारी है। इन आयोजनों पर नियंत्रण लगाने के लिए पुलिस ने अब नोटिस का सहारा लिया है। पढ़े इस रिपोर्ट में इस तरह की पार्टियां कहां हो रही? पुलिस ने इस पर नियंत्रण लगाने के लिए क्या प्लान बनाया है। पहले पढ़े ये तीन केस केस-1: हुक्का वीडियो वायरल तब केस रायपुर में सोशल मीडिया इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के फोन पर पिछले दिनों हुक्का पीने वाले युवकों का वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो विधानसभा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा था। पुलिस ने इस वीडियो की जांच की तो पता चला कि वीडियो तीन साल पुराना है। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने युवकों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। केस-2: लेट नाइट पार्टी पर एक्शन विधानसभा थाना पुलिस ने 18 नवंबर को इलाके में स्थित जेडी फॉर्म हाउस में दबिश देकर 22 युवक-युवतियों को पकड़ा। पुलिस को सूचना मिली थी, कि पार्टी में शामिल कुछ युवक पिस्टल लेकर आए है। पुलिस ने जांच की तो एक युवक के पास से पिस्टल भी मिला। पुलिस ने युवक-युवतियों पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की और फॉर्म हाउस संचालक अमन दुलानी पर भी एक्शन लिया। केस:3 ड्रग्स सेवन करते युवकों का वीडियो हुआ था वायरल रायपुर के भाठागांव इलाके में स्थित निजी फॉर्म हाउस में ड्रग्स सेवन करते हुए युवकों का वीडियो भी अक्टूबर महीने में वायरल हो चुका है। इन वीडियो में कौन था? इस बात का पता आज तक रायपुर पुलिस के अधिकारी नहीं लगा पाए है। मामले में फॉर्म हाउस में पुलिस ने जांच की थी, और कुछ बिल्डर से पूछताछ भी की थी। लेकिन यह मामला आज तक अधर में लटका हुआ है। ये महत तीन केस नहीं, बल्कि हकीकत है रायपुर के आउटर में स्थित उन फॉर्म हाउस की जिन्हें किराए पर चढ़ाकर संचालक मनमानी मरने का लाइसेंस रसूखदारों को दे रहे है। फार्म हाउस संचालक के खिलाफ लेंगे एक्शन इन फॉर्म हाउस में नियमों को ताक में रखकर हुक्का, ड्रग्स पार्टी और जुए की महफिल सजाई जा रही है। पुलिस अधिकारियों तक भी ये शिकायतें पहुंची है। नए साल के सेलिब्रेशन और गोपनीय तरीके से चल रहे इन पार्टियों में किसी तरह की अराजकता ना हो, इसलिए पुलिस अधिकारियों ने नियम बनाया है। जिले के सभी फार्म हाउस संचालकों को नोटिस जारी करके पुलिस अधिकारियों ने इवेंट आर्गेनाइजर और पार्टी में शामिल होने वाले लोगों की जानकारी मांगी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है, कि पार्टी में शामिल होने वाले नशीली सामग्रियों का सेवन करेंगे। उनके द्वारा यदि किसी भी तरह की घटनाक्रम को अंजाम दिया जाएगा, तो फार्म हाउस संचालक को भी केस में पार्टी बनाकर उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। राजधानी में 20 क्लब, 80 से ज्यादा फार्म हाउस रायपुर में करीब 20 क्लब, 80 फॉर्म हाउस हैं। कई क्लबों का इतिहास विवादों से भरा है। क्वींस क्लब गोलीकांड, हाइपर क्लब गोलीकांड, IP क्लब में गोलीकांड, मारपीट, VW कैन्यन होटल और द व्हाइट क्लब में मारपीट ने सवाल खड़े किए। वहीं कुछ फार्म हाउस से ड्रग्स सेवन करते हुए युवकों का वीडियो वायरल हुआ और पुलिस ने वायरल वीडियो में जांच करने के नाम पर फार्म हाउस संचालक और इवेंट ऑर्गेनाइजर्स पर सख्ती की। अब जानिए रायपुर में पार्टियों का कल्चर कहां से बढ़ा ? दरअसल, 25 अगस्त 2012 को रायपुर VW कैन्यन में एक पूल पार्टी का आयोजन हुआ। इस पार्टी के कई फोटो और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए। रायपुर की तत्कालीन महापौर किरणमयी नायक ने इस पर एक्शन लिया था। विवाद के बाद इस तरह की पार्टियों पर रोक लगाई थी। पूल पार्टी के सार्वजनिक होने के बाद पुलिस ने फॉर्म हाउस, होटल कारोबारियों के लिए नियम बनाए थे। इन नियमों के तहत होटल-फॅार्म हाउस के संचालकों को पार्टियों की जानकारी पुलिस को देनी है, लेकिन इस नियम का कोई पालन नहीं हो रहा है। यहीं से रायपुर में पूल पार्टी, सीक्रेट नशे की पार्टियां क्रेज में आई थी। रायपुर में किस-किस इलाके में चल रहे क्लब ? शहर में क्लबों का नेटवर्क तेजी से फैल रहा है। तेलीबांधा, फुंडहर से लेकर माना रोड तक करीब 10-14 क्लब संचालित हो रहे हैं। नया रायपुर में दो, पंडरी से विधानसभा रोड पर एक और डीडी नगर में दो क्लब चल रहे हैं। इन क्लबों पर नियंत्रण के लिए प्रशासन और पुलिस ने दर्जनों नियम बनाए हैं, लेकिन हकीकत यह है कि इनका पालन सिर्फ कागजों तक सीमित है। ज्यादातर क्लब देर रात तक खुले रहते हैं और यहां नियमों की अनदेखी आम बात है। इससे सुरक्षा और अनुशासन पर सवाल उठ रहे हैं। आफ्टर पार्टी के नाम पर परोसी जा रही ड्रग्स, शराब रायपुर में ड्रग्स पार्टियों का सीधा पैटर्न सिंडिकेट चलाने वाले इन कारोबारियों ने बना रखा है। होटल-क्लब में पार्टियों का आयोजन कराते है। वहां पर आफ्टर पार्टी के नाम पर प्रचार करके ग्रुप के सदस्यों को फॅार्म हाउस उपलब्ध कराते है। इन फॉर्म हाउस की आफ्टर पार्टियों में शराब से लेकर हशीश, गांजा, वीड, कोकीन, हेरोइन और एमडीएमए तक उपलब्ध रहती है। पुलिस की कार्रवाई में कई बार इस बात का खुलासा भी हो चुका है। फॉर्म हाउस बनाने और पार्टी आयोजित के ये हैं नियम फॉर्म हाउस संचालक पर भी होगी कार्रवाई दैनिक भास्कर से चर्चा के दौरान सीएसपी राजेश देवांगन ने बताया, कि फाॅर्म हाउस संचालकों पर सख्ती करने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है। नोटिस जारी करके उन्हें निर्देश दिया गया है, कि फॉर्म हाउस में किराए देने से पहले आयोजकों की सही जानकारी लेंगे। इस जानकारी को पुलिस से साझा करेंगे। पार्टी में किसी भी तरह की नशीली सामग्री का इस्तेमाल होगा, तो पार्टी करने आए लोगों के साथ फॉर्म हाउस संचालक पर भी कार्रवाई होगी। ........................ इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें... रायपुर में ड्रग्स-सप्लाई...1600KM का बनाया स्मगलिंग रूट: पंजाब से लाए 80 लाख की हेरोइन, राजधानी में खपा रहे थे 9 डीलर्स, 4 नेटवर्क थे एक्टिव रायपुर पुलिस ने हेरोइन (चिट्टा) सप्लाई नेटवर्क को खत्म कर दिया है। 4 छोटे सप्लायर नेटवर्क ने पंजाब से रायपुर तक 1600KM लंबी सप्लाई चेन बना रखी थी। पुलिस ने एक साथ 9 सप्लायर्स को अरेस्ट किया। इनके पास से 400 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी कीमत 80 लाख रुपए है। पढ़ें पूरी खबर...
एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का मानना है कि फिल्म सिटी बनने से लोकल आर्टिस्ट को बहुत काम मिलता है। खासकर लखनऊ, कानपुर में बहुत अच्छे-अच्छे एक्टर्स हैं जो पहले से फिल्मों में काम कर रहे हैं। लखनऊ बहुत ज्यादा शूटिंग फ्रेंडली है। सरकार ने जो कदम उठाया है। उससे न सिर्फ फिल्म मेकर्स बल्कि लोकल आर्टिस्ट को भी बहुत फायदा हुआ है। उम्मीद हैं कि आगे भी हम लोग यहां काम कर सकेंगे। नवाजुद्दीन हाल में अपनी फिल्म ‘राहत अकेली है’ के प्रोमोशन के लिए शहर आए थे। दैनिक भास्कर से खास बातचीत में फिल्म के साथ-साथ लखनऊ में बिताए अपने दिनों, यूपी सरकार की फिल्म पॉलिसी और शहर के खान-पान को लेकर सवालों के बेबाक जवाब दिए। पढ़िए इंटरव्यू के प्रमुख अंश...। सवाल : आप ने लखनऊ में दो सात बिताए हैं, कैसा अनुभव रहा? जवाब : मेरे लिए यह शहर बहुत खास है। लखनऊ में आकर पहली बार लार्ज ऑडियंस के सामने प्ले किया था। साल 1991 में इसी शहर में पहला मौका मिला था। 2 साल तक यहां रहकर ट्रेनिंग ली। थिएटर किया, बहुत कुछ इस शहर से सीखा है। यहां की BNA , SNA थिएटर अकादमी से बहुत कुछ सीखा है। यहां का खाना, तहजीब, ऐतिहासिक इमारतें भाई चारा सब कुछ पसंद है। लखनऊ देखने में बहुत खूबसूरत लगता है। सवाल : सेक्रेड गेम्स वेब सीरीज का दूसरा पार्ट आएगा ? जवाब : सेक्रेड गेम्स अपने आप में बेहद खास सीरीज थी। अब उसमें जो होना था हो गया, आगे उसका दूसरा पार्ट या और कुछ नहीं आएगा। सवाल : 'रात अकेली है' फिल्म में क्या खास होने वाला है ? जवाब : फिल्म में बहुत कमाल के एक्टर्स ने काम किया है। रजत कपूर, राधिका आप्टे, चित्रांगदा। यह सब बेहद कमल के एक्टर हैं। इन लोगों की एक्टिंग ने इसे और भी ज्यादा खास बना दिया है। सेकेंड पार्ट में बहुत कुछ खास है। फिल्म बहुत इंगेजिंग है। एक बार देखना शुरू करेंगे तो छोड़ेंगे नहीं। सवाल : क्या अपने आलोचकों को सीरियसली लेते हैं ? जवाब : समाज में सबका अपना-अपना चीजों को देखने का नजरिया है। हर आदमी अपने तरीके से हमारी फिल्में और हमें देखता है। अगर कोई आलोचना करता है तो ठीक है। कोई बात नहीं। अगर कोई अच्छा आलोचक है, अपने काम में एक्सपर्ट है तो हम उसे गंभीरता से लेते हैं। सवाल : मंटो फिल्म की खूब तारीफ हुई, क्या कहेंगे? जवाब : बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिन पर फिल्म बनानी चाहिए। ऐसे सब्जेक्ट पर काम करना चाहते हैं। मगर अभी बता नहीं सकते। मंटो से रिलेटेड हमारी फिल्म 'रात बाकी है' का डायलॉग है 'पता नहीं क्या खोज रहे हैं। सच मिल भी जाए तो किसको पड़ी है।' मंटो भी ऐसे ही थे जो देखते थे। वही लिखते थे। वही सच होता था। ....................................... यह खबर भी पढ़ें मॉकड्रिल- लखनऊ में ट्रेनें टकराईं, बोगियों में आग: बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगे यात्री; NDRF ने रेस्क्यू किया, ड्रिल से डिब्बे काटे लखनऊ के आलमबाग में दो ट्रेनों में भीषण टक्कर हो गई। कुछ बोगियों में आग भी लग गई। ट्रेनों में बैठे यात्री बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगे। सूचना मिलते ही मौके पर तत्काल RPF, GRP और NDRF के जवान पहुंच गए। जवानों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। यहां पढ़ें पूरी खबर
सिंगरौली जिले के ग्राम पंचायत गोवा निवासी आदिवासी बैगा समुदाय के लालजी बैगा के साथ मारपीट का मामला सामने आया था। लालजी बैगा शनिवार रात को जिले के दौरे पर आई प्रभारी मंत्री संपत्तिया उईके से शिकायत करने कलेक्ट्रेट पहुंचे, लेकिन उनकी मुलाकात मंत्री से नहीं हो सकी। लालजी बैगा ने बताया कि वह शाम करीब 5 बजे से रात 8 बजे तक कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद रहे। वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें प्रभारी मंत्री से मिलने नहीं दिया। पीड़ित का कहना है कि वह अपने साथ हुई मारपीट की पूरी घटना और न्याय की मांग सीधे मंत्री के सामने रखना चाहते थे, लेकिन सुरक्षा का हवाला देकर उन्हें रोक दिया गया। वनकर्मी ने लालजी बैगा से मारपीट की लालजी बैगा का आरोप है कि 9 दिसंबर को वन विभाग के कर्मचारी सुनील कुमार बुनकर ने उन्हें जंगल की जमीन पर खेती करने से रोका था। इसके बाद उन्हें वन चौकी ले जाकर एक बंद कमरे में कथित तौर पर पीटा गया। इस मारपीट में लालजी बैगा का एक हाथ फ्रैक्चर हो गया और शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आई। मारपीट का मामला 18 दिसंबर को सामने आया था। आरोप है कि वन भूमि पर खेती को लेकर हुए विवाद में एक वनकर्मी ने उसके साथ मारपीट की। आरोपी वनकर्मी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। कांग्रेस नेताओं ने गोभा चौकी में प्रदर्शन किया था मामले के सामने आने के अगले ही दिन 19 दिसंबर को जिला पंचायत सदस्य और कांग्रेस नेताओं ने गोभा चौकी में प्रकरण दर्ज कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इसी दौरान आरोपी वनकर्मी सुनील बुनकर नशे की हालत में चौकी पहुंच गया, जिसे विवाद से बचाने के लिए पुलिसकर्मियों ने वहां से हटा दिया। इतना सब होने के बावजूद पीड़ित आदिवासी को अब तक न्याय नहीं मिला। शनिवार को जिले के दौरे पर आई प्रभारी मंत्री से मिलने वह पहुंचा, लेकिन उसे वहां भी न्याय नहीं मिला और मंत्री से मिलने तक नहीं दिया गया। पीड़ित का आरोप अब तक वनकर्मी पर एफआईआर नहीं पीड़ित का आरोप है कि घटना के बाद से वह लगातार थानों और अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अब तक उनके मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। लालजी बैगा ने प्रशासन से दोषी वनकर्मी के खिलाफ तत्काल मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में वन विभाग के एसडीओ एनके त्रिपाठी का कहना है कि श्रीलाल बैग के साथ कोई मारपीट नहीं हुई है। वहीं सीएसपी पीएस परस्ते ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
झुंझुनूं जिला मुख्यालय स्थित स्वर्ण जयंती स्टेडियम में ‘रन फॉर विकसित राजस्थान’ थीम पर दौड़ का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सैकड़ों युवाओं, छात्र-छात्राओं और खिलाड़ियों ने भाग लेकर विकसित और सशक्त राजस्थान के निर्माण का संकल्प लिया। दौड़ शुरू होते ही पूरा स्टेडियम ‘वन्दे मातरम’ और ‘विकसित राजस्थान’ के नारों से गूंज उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू और जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी राजेश ओला सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों के शिक्षक, खेल प्रशिक्षक और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। युवाओं को दिलाई गई नशामुक्ति और स्वास्थ्य की शपथ दौड़ के समापन पर स्टेडियम में उपस्थित युवाओं और छात्र-छात्राओं को सामूहिक शपथ दिलाई गई। इसमें विकसित राजस्थान के निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने, नशामुक्ति के प्रति समाज को जागरूक करने, स्वस्थ जीवनशैली और नियमित व्यायाम अपनाने तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण व स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प शामिल रहा। युवा ही राष्ट्र की नींव : विधायक भांबू इस अवसर पर विधायक राजेंद्र भांबू ने कहा कि युवा शक्ति ही हमारे राज्य और राष्ट्र की असली ताकत है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के विजन को साकार करने के लिए युवाओं का स्वस्थ, अनुशासित और जागरूक होना बेहद जरूरी है। ऐसे आयोजन न केवल शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देते हैं, बल्कि युवाओं में अनुशासन और राष्ट्र निर्माण की भावना भी मजबूत करते हैं। बालिकाओं की भागीदारी पर जताया गर्व जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी ने कहा कि दौड़ में बालिकाओं और महिलाओं की बड़ी संख्या में भागीदारी देखकर गर्व की अनुभूति होती है। विकसित राजस्थान का सपना तभी पूरा होगा, जब प्रदेश का हर नागरिक स्वस्थ, शिक्षित और जागरूक होगा। युवाओं का यह उत्साह दर्शाता है कि वे सकारात्मक बदलाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अनुशासन और उत्साह से भरा स्टेडियम स्वर्ण जयंती स्टेडियम में आयोजित इस दौड़ में स्कूली बच्चों से लेकर कॉलेज विद्यार्थियों और अनुभवी धावकों तक ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिला प्रशासन और खेल विभाग के समन्वय से आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को फिटनेस के प्रति जागरूक करना और उन्हें सरकार की विकास योजनाओं तथा प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य से जोड़ना रहा।
दुर्ग पुलिस ने एक फर्जी BSF जवान को पकड़ा है। आरोपी सिमरनजीत सिंह (31 साल) पंजाब का रहने वाला है। वह दुर्ग में किराए के मकान से रह रहा था। उसने अपना खुद का फर्जी पहचान पत्र बनवाया है और अपनी कार में पुलिस लिखवाया है। मामला मोहन नगर क्षेत्र का है। 20 दिसंबर को ग्रीन चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने फर्जी BSF को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से बीएसएफ का फर्जी पहचान पत्र भी मिला है। आरोपी एक सफेद रंग की डिजायर कार में घूम रहा था, जिसके सामने अंग्रेजी में पुलिस लिखा हुआ था। वह खुद का बीएसएफ का जवान बताता था। पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। कार को रुकवाया और वाहन की चेकिंग की मोहन नगर थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक अपनी पेट्रोलिंग टीम के साथ ग्रीन चौक दुर्ग में आने-जाने वाले दोपहिया और चारपहिया वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान पेट्रोलिंग स्टाफ ने सिंधिया नगर दुर्ग की ओर से आ रही डिजायर कार (क्रमांक CG 07 CR 9095) को रोककर जांच की। पंजाब का रहने वाला है आरोपी वाहन चालक से नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम सिमरनजीत सिंह (31 साल) निवासी सुंदरनगर मीराकोट चौक एयरपोर्ट रोड, थाना कम्बोज, जिला अमृतसर (पंजाब) बताया। वर्तमान में वह सिंधिया नगर स्थित सेंगर हाउस, दुर्ग में किराये के मकान में रहना बता रहा था। आरोपी ने खुद को बीएसएफ में पदस्थ होना बताया और पुलिस को एक बीएसएफ का आईडी कार्ड दिखाया। आरोपी वाहन चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। मामले की सूचना संबंधित मजिस्ट्रेट को भेज दी गई है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आरोपी कब से फर्जी पहचान के सहारे घूम रहा था और कहीं उसने किसी अन्य वारदात को अंजाम तो नहीं दिया है। कड़ाई से पूछताछ में उगला सच पुलिस को आईडी कार्ड पर संदेह होने पर जब आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की गई तो वह गोलमोल जवाब देने लगा। जांच में पाया गया कि उसके पास मौजूद बीएसएफ पहचान पत्र फर्जी है। साथ ही जिस डिजायर कार में वह घूम रहा था, वह अमरजीत कौर के नाम पर पंजीकृत है। पुलिस के अनुसार आरोपी द्वारा लोक सेवक का प्रतिरूपण कर स्वयं को लोक सेवक के रूप में प्रस्तुत किया गया तथा कूटरचित दस्तावेज का उपयोग किया गया। यह कृत्य भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 204 एवं 319(2) के अंतर्गत अपराध पाया गया। इसके बाद आरोपी को हिरासत में लेकर थाना मोहन नगर लाया गया।
आज रविवार से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में विराजमान प्रभु श्रीरामलला का 77वाँ प्राकट्य महोत्सव श्रीराम जन्मभूमि सेवा समिति मनाया जा रहा है। जिसमें प्रथम दिवस दिनांक 21 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे समिति के पदाधिकारी श्रीराम जन्मभूमि संपर्क मार्ग से कलश के साथ प्रस्थान करेंगे औस सुबह 11 बजे कलश गर्भगृह में स्थापित करने के लिए पुजारी को सौंप देंगे।इसके बादअर्चकों द्वारा वेद संहिताओं का पाठ और रामार्चा पाठ, वेद पारायण प्रभु श्रीरामलला के समक्ष होगा। बताते चलें कि पौष शुक्ल तृतीया, 22-23 दिसंबर 1949 को ही श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में विराजमान प्रभु श्रीरामलला का प्राकट्य हुआ था और प्रभु की तीनों भाइयों संग प्राण-प्रतिष्ठा की गई थी। बाबा अभिराम दास जी की प्रेरणा से उक्त तिथि को प्राण-प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त निकाला गया था और कहा गया कि उक्त तिथि पर यदि प्राण-प्रतिष्ठा हो तो मूर्ति रूप में विराजमान भगवान को कभी हटाया नहीं जा सकेगा। तत्पश्चात 22 दिसंबर की मध्यरात्रि से 23 दिसंबर 1949 को पूज्य बाबा अभिराम दास के नेतृत्व में भगवान श्रीरामलला जी का प्राकट्य हुआ।सन् 1950 से श्रीराम जन्मभूमि सेवा समिति के तत्कालीन अध्यक्ष स्वर्गीय ठाकुर गुरुदत्त सिंह, समिति के महामंत्री स्वर्गीय गोपाल सिंह विशारद एवं मंत्री साकेतवासी महंत रामचंद्र परमहंस व अन्य सदस्यों द्वारा पौष शुक्ल तृतीया को श्रीराम जन्मभूमि सेवा समिति प्रत्येक वर्ष उक्त आयोजन को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में विराजमान प्रभु श्रीरामलला का प्राकट्य महोत्सव के रूप में अनवरत मनाती चली आ रही है। इस साल समिति के यह हैं आयोजनइस वर्ष प्रथम दिन 21 दिसंबर को समिति के सदस्यों द्वारा गर्भगृह में कलश स्थापना और तृतीय दिवस दिनांक 23 दिसंबर को अपराह्न 2 बजे पूजित कलश के साथ विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा पूज्य साधु संतों के नेतृत्व में श्री हनुमान गढ़ी जी के निशान एवं श्रीराम जन्मभूमि में स्थापित पूजित कलश, श्री राम दरबार व अन्य मनमोहक सांस्कृतिक झांकियों सहित निकलेगी। शोभा यात्रा श्रीराम जन्मभूमि संपर्क मार्ग (निकट श्री क्षीरेश्वर नाथ मंदिर) से प्रारंभ होकर परंपरागत मार्ग से होती हुई श्रीरामकोट परिक्रमा पूरी करने के बाद पुनः श्रीराम जन्मभूमि संपर्क मार्ग पर पहुंचकर पूर्ण होगी। जिसमें श्री हनुमानगढ़ी का निशान, श्रीरामदरबार की झांकी, बैंड बाजा के साथ, सांस्कृतिक झांकियाँ भी लोगों के आकर्षण का केंद्र रहेगी।समिति के महामंत्री अच्युत शंकर शुक्ल के अनुसार आयोजन से समिति का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को सनातन से जोड़ना है, रामराज्य की स्थापना और उक्त आयोजन द्वारा यह जन-जागृति पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि जिन्होंने भी श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में अपना सर्वस्व दिया है, उनको नमन और वंदन करना है। समिति चाहती है कि दिनांक 23 दिसंबर 2025 को अयोध्या के सभी जन शोभा यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में आएं और प्रभु श्रीरामलला का आशीर्वाद प्राप्त करें।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने 15 दिसंबर को आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र बांटने के दौरान एक उम्मीदवार डॉ नुसरत का हिजाब खींचा था। इस घटना के बाद झारखंड स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने डॉ नुसरत को झारखंड में 3 लाख की नौकरी देने, मनपसंद जगह पर नियुक्ति, आवास, सुरक्षा सहित तमाम सुविधाएं देने की बात घोषणा की। इस घोषणा के बाद से झारखंड में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। इस मामले में विपक्ष सवाल तो खड़े कर ही रही है, वहीं सत्तारूढ़ पार्टी जेएमएम ने भी अपना पल्ला झाड़ लिया है। जेएमएम की ओर से कहा गया कि मंत्री इरफान अंसारी का बयान व्यक्तिगत है। वहीं राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा नेता भानू प्रताप शाही ने सीधा सवाल किया है कि किस नियोजन नीति के तहत सीधी नौकरी देने की घोषणा आपने की है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिहादी मानसिकता से झारखंड नहीं चलेगा। अब जानिए क्या है स्वास्थ्य मंत्री की घोषणा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने डॉ. नुसरत परवीन को झारखंड में सरकारी सेवा में आने का खुला ऑफर दिया है। इरफान अंसारी ने कहा है, 'अगर डॉ. नुसरत परवीन झारखंड में अपनी सेवाएं देती हैं, तो उन्हें तीन लाख रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा।' 'इसके साथ ही उन्हें उनकी मनचाही पोस्टिंग और रहने के लिए सरकारी आवास (फ्लैट) की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। मंत्री ने जोर देकर कहा कि झारखंड में चिकित्सकों, विशेषकर महिलाओं के मान-सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं किया जाता।' स्वास्थ्य मंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर नुसरत परवीन को ये ऑफर दिया है। जेएमएम बोली- यह मंत्री का निजी मामला जेएमएम नेता मनोज पांडे ने बयान देते हुए इस मामले से खुद को अलग कर लिया है। उन्होंने कहा एक महिला के साथ जो बर्ताव भाजपा के मुख्यमंत्री ने किया चर्चा उस पर होनी चाहिए। अब झारखंड के मुख्यमंत्री ने क्या बोला वो उनका व्यक्तिगत राय है। उनसे पूछा जाना चाहिए। मंत्री ने जो कहा है वो उनका निजी विचार है। यह सरकार का आधिकारिक बयान नहीं है। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- मंत्री हैं तो चमड़ा का सिक्का चलाएंगे वहीं भाजपा की ओर से स्वास्थ्य मंत्री के इस घोषणा पर भी सवाल उठाए गए है। सूबे के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा नेता भानू प्रताप शाही ने सवाल उठाते हुए कहा है कि किस नीति के तहत वे सीधी नौकरी देंगे। आप मंत्री हैं तो चमड़ा का सिक्का चलाइएगा कि नियम कायदा से चलिएगा। ऐसे में झारखंड बेरोजगार और यहां के बेटा-बेटी का क्या होगा। उन्हें इस तरह से सीधी नौकरी क्यों नहीं दे रहे हैं। तुष्टिकरण की पराकाष्ठा का हद पार कर रहे हैं आप। उन्होंने इस तरह से बयान देने से बचने की सलाह भी मंत्री इरफान अंसारी को दी है। जानिए आखिर पूरा मामला क्या है दरअसल, सोमवार (15 दिसंबर) को CM नीतीश कुमार आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र बांट रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने एक महिला डॉक्टर नुसरत को पहले तो नियुक्ति पत्र दे दिया। इसके बाद उसे देखने लगे। महिला भी मुख्यमंत्री को देखकर मुस्कुराई। CM ने हिजाब की ओर इशारा करते हुए पूछा कि ये क्या है जी। महिला ने जवाब दिया, हिजाब है सर। CM ने कहा कि हटाइए इसे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने खुद अपने हाथ से महिला का हिजाब हटा दिया। इस दौरान डिप्टी CM सम्राट चौधरी नीतीश कुमार को रोकने के प्रयास में उनकी आस्तीन खींचते हुए नजर आए। हिजाब हटाने से महिला थोड़ी देर के लिए असहज हो गई। आसपास मौजूद लोग हंसने लगे। कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने महिला को नियुक्ति पत्र फिर थमाया और जाने का इशारा किया। महिला फिर वहां से चली गई। झारखंड में 3 लाख की नौकरी देना नहीं है पॉसिबल स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने जिस 3 लाख रुपए की नौकरी देने की घोषणा की है, यह पॉसिबल नहीं है। स्वास्थ्य विभाग के सचिव स्तर के एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि राज्य में न केवल स्वास्थ्य विभाग बल्कि किसी भी विभाग में इस तरह से सीधी नौकरी वो भी 3 लाख सैलरी वाली नहीं दी जा सकती है। उन्होंने बताया कि राज्य के मेडिकल कॉलेजों में जो पूर्णकालीक स्थायी नियुक्तियां होती हैं, वहां भी प्रोफेसर स्तर पर अधिकतम सैलरी 2.50 हजार ही होती है। यहां जानिए झारखंड में डॉक्टरों की नियुक्ति का पैटर्न झारखंड में डॉक्टरों की जॉइनिंग अब केवल परंपरागत वेतन ढांचे तक सीमित नहीं रही है। राज्य ने पॉलिसी आधारित एक मॉडल बनाया है। जिसमें डॉक्टरों को उनकी विशेषज्ञता और उपलब्धता के आधार पर आकर्षक पैकेज दिया जाता है। यहां जॉइनिंग सिर्फ एक मंत्री के बयान पर निर्भर नहीं होती, बल्कि NHM और स्वास्थ्य विभाग के तय फ्रेमवर्क के भीतर होती है। यही कारण है कि बोली-आधारित या विशेष पैकेज वाली नियुक्तियां भी सरकारी प्रक्रिया का हिस्सा मानी जाती हैं। इस मॉडल में डॉक्टरों को पहले से यह स्पष्ट रहता है कि वे किस योजना, किस अवधि और किन शर्तों पर जॉइन कर रहे हैं। वेतन और सुविधाएं: सैलरी के लिए लगती है बोली झारखंड में डॉक्टरों को सिर्फ मासिक सैलरी नहीं, बल्कि सरकारी आवास/फ्लैट, पोस्टिंग में प्राथमिकता, सुरक्षा और प्रशासनिक सहयोग जैसी सुविधाएं भी ऑफर की जाती हैं। झारखंड देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां डॉक्टर अपनी सैलरी खुद तय करते हैं। बाकायदा सरकार इसकी बिडिंग करवाती है। इसमें कौन डॉक्टर कितनी सैलरी लेगा, वह बोली में बताता है। पोस्टिंग की लचीलापन: जिस शहर में पोस्टिंग वैसी सैलरी झारखंड सरकार ने पोस्टिंग में बहुत लचीलापन रखा है। डॉक्टर अपने शहर के अनुसार सैलरी सेलेक्ट करते हैं, अच्छे शहरों में सैलरी 60 हजार रुपए से शुरू होती है। जब डॉक्टर पिछड़े औ दूर दराज वाले इलाके में जाने को तैयार हो जाते हैं तो उन्हें तीन लाख तक सैलरी दी जाती है। बाकी सुविधाएं अलग से मिलती हैं। महिला डॉक्टरों और विशेषज्ञों के लिए यह पैकेज और भी बड़ा हो जाता है। झारखंड का यह मॉडल डॉक्टरों को प्रोफेशनल एसेट की तरह ट्रीट करता है।
पंजाब के लुधियाना में वकील ने जालंधर में एक नाबालिग बच्ची के साथ हुए बलात्कार और हत्या के मामले में विवादित बयान देकर घिरे चर्च के पास्टर अंकुर नरूला की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं। नरूला के उस बयान पर जिसमें उन्होंने आरोपी को धार्मिक शरण में माफी मिलने की बात कही थी अब कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है। लुधियाना के वकील गौरव अरोड़ा के माध्यम से इंटरनेशनल खालिस्तानी टेररिस्ट रेजिस्टेंस फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरसिमरन सिंह मंड ने अंकुर नरूला को एक कानूनी नोटिस भेजा है। नोटिस में स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि यदि 24 घंटे के भीतर बिना शर्त माफी नहीं मांगी गई तो उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई जाएगी। विवाद की जड़: क्या था वो बयान? हाल ही में जालंधर में एक मासूम बच्ची के साथ हुई क्रूरता ने पूरे पंजाब को झकझोर कर रख दिया था। इस बीच अंकुर नरूला का एक वीडियो और प्रवचन सामने आया, जिसमें वे कथित तौर पर यह कहते सुनाई दिए कि अगर आरोपी एक विशेष धार्मिक विश्वास (ईसाई धर्म) को स्वीकार कर लेता है तो उसे क्षमा प्राप्त हो सकती है। इस बयान को समाज के एक बड़े वर्ग ने न्याय प्रणाली का अपमान और अपराधियों को बढ़ावा देने वाला माना है। सोशल मीडिया पर भी इस कथित माफी वाले बयान की तीखी आलोचना हो रही है। नोटिस में गंभीर आरोप: गुरसिमरन सिंह मंड के वकील द्वारा भेजे गए नोटिस में भारतीय न्याय संहिता (BNS 2023) की विभिन्न धाराओं का हवाला दिया गया है। इसमें शत्रुता को बढ़ावा देना (धारा 196) आरोप है कि नरूला के बयान से सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ सकता है सार्वजनिक उपद्रव (धारा 353) समाज में तनाव फैलाने वाले बयान देने का आरोप। संविधान के उल्लंघन की बात कहते हुए दी गई नोटिस में कहा गया है कि अनुच्छेद 21 के तहत पीड़िता के गरिमापूर्ण न्याय के अधिकार को ठेस पहुंचाई गई है। किसी बच्चे के साथ हुई जघन्य हिंसा को 'धार्मिक क्षमा' के नाम पर हल्का करना अपराधियों के हौसले बढ़ाने जैसा है। यह हमारी कानूनी व्यवस्था की जड़ों पर प्रहार है। 24 घंटे का अल्टीमेटम: ये हैं मुख्य मांगें
दतिया हाईवे पर कंटेनर में भिड़ी कार और बाइक:एक की मौत, छह लोग घायल, कोहरे के कारण हादसा
दतिया में ग्वालियर–झांसी नेशनल हाईवे पर कोहरे और तेज रफ्तार के कारण एक कार और बाइक कंटेनर से टकरा गईं। शनिवार रात करीब डेढ़ बजे हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा नेशनल हाईवे-44 पर चिरुला थाना क्षेत्र में हुआ। रात के समय घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे सड़क पर आगे चल रहा कंटेनर दिखाई नहीं दिया। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने पहले एक बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक सीधे कंटेनर में जा घुसी और पीछे से कार भी कंटेनर से टकरा गई। कार सवार युवक की मौके पर मौत हादसा इतना भीषण था कि कार और बाइक के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार 32 वर्षीय मोनू गुर्जर, निवासी ग्राम पचोखरा जिला मुरैना की मौके पर ही मौत हो गई। कार में उसके साथ राघवेंद्र सिंह (गुजर्रा, दतिया), अजय गुर्जर (रोनीजा, झांसी) और अखिलेश गुर्जर (गुजर्रा) सवार थे। ये सभी ओरछा से लौट रहे थे। बाइक सवार भी घायल बाइक पर झांसी जिले के खजूरी निवासी मानवेंद्र झा, निर्मल राजपूत और बन्नानाय गांव निवासी काजल प्रजापति समथर की ओर से आ रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक कंटेनर से टकराई। हादसे में बाइक सवार तीनों युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही चिरुला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें झांसी और ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामले के जांच शुरू कर दी है। चिरूला थाना प्रभारी नितिन भार्गव ने बताया कि कंटेनर चालक ने अचानक आरटीओ चेक पोस्ट के पास ब्रेक लगा दिए। जिस कारण पीछे आ रही बाइक और एक्सयूवी कार कंटेनर में जा घुसी। हादसे में कार चालक की मौत हो गई है। वहीं 5 लोगों की हालत गंभीर है। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल से रेफर कर दिया गया है। घायलों के परिजनों को सूचना कर दी गई है।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए यूपीडा (उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण) और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से महत्वपूर्ण कदम उठाने का निर्णय लिया है। इसके तहत एक्सप्रेसवे पर टोल प्लाजा के पास और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों (ब्लैक स्पॉट) पर रम्बल स्ट्रिप लगाई जाएंगी, जिससे वाहनों की रफ्तार नियंत्रित हो सके और हादसों में कमी लाई जा सके। यह निर्णय एक्सप्रेसवे पर हुए एक गंभीर सड़क हादसे के बाद यूपीडा और प्रशासन के अधिकारियों की संयुक्त बैठक में लिया गया। बैठक में एक्सप्रेसवे की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए तकनीकी और व्यावहारिक उपायों को प्राथमिकता देने पर सहमति बनी। अधिकारियों ने एक्सप्रेसवे के सभी ब्लैक स्पॉट का सर्वेक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की है। पहले चरण में उन स्थानों पर रम्बल स्ट्रिप लगाई जाएंगी जहां सर्वाधिक दुर्घटनाएं हुई हैं या अवैध पार्किंग के कारण हादसों की आशंका रहती है। इस कार्य की शुरुआत 24 दिसंबर से होगी। एनएचएआई और यूपीडा से जुड़े इंजीनियरों के अनुसार, रम्बल स्ट्रिप चौड़े और कम ऊंचाई वाले स्पीड ब्रेकर की तरह होती हैं। ये सामान्य स्पीड ब्रेकर की तरह अचानक झटका नहीं देतीं, बल्कि वाहन के टायरों के संपर्क में आने पर कंपन और आवाज उत्पन्न करती हैं। इससे चालक स्वतः सतर्क हो जाता है और अपनी गति धीमी कर लेता है। तकनीकी विवरण के अनुसार, इन रम्बल स्ट्रिप की चौड़ाई लगभग 250 एमएम और ऊंचाई करीब एक इंच होगी। इन्हें सड़क की पूरी चौड़ाई में एक साथ छह या उससे अधिक की संख्या में बनाया जाएगा। यह व्यवस्था विशेष रूप से रात में या लंबी यात्रा के दौरान झपकी लेने वाले चालकों के लिए बेहद प्रभावी मानी जा रही है। ब्लैक स्पॉट और टोल नाकों पर विशेष फोकसअधिकारियों के मुताबिक, एक्सप्रेसवे पर कुछ ऐसे हिस्से हैं जहां बार-बार सड़क दुर्घटनाएं सामने आती रही हैं। इनमें टोल नाकों के पास अचानक गति कम या अधिक होना, लेन बदलने की जल्दबाजी और भारी वाहनों की अवैध पार्किंग प्रमुख कारण रहे हैं। इन्हीं बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए टोल प्लाजा के आसपास और चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर रम्बल स्ट्रिप लगाने का फैसला किया गया है।इसके साथ ही अवैध पार्किंग के खिलाफ सख्ती बढ़ाई जाएगी। एक्सप्रेसवे पर खड़े भारी वाहनों, ढाबों के आसपास सड़क किनारे रुकने वाले ट्रकों और अन्य वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी ताकि दुर्घटनाओं की आशंका को कम किया जा सके।पहले भी किए गए थे अस्थायी उपायगौरतलब है कि लगातार बढ़ रहे हादसों को देखते हुए पहले भी एक्सप्रेसवे पर इंटरचेंज के पास लागू किए गए डायवर्जन को दो माह के लिए समाप्त किया गया था। इसका उद्देश्य ट्रैफिक के दबाव को कम करना और दुर्घटनाओं को रोकना था। हालांकि, अब प्रशासन का मानना है कि स्थायी और प्रभावी समाधान के तौर पर रम्बल स्ट्रिप एक अहम भूमिका निभा सकती हैं। 24 दिसंबर से शुरू होगा निर्माण कार्यअधिकारियों ने बताया कि रम्बल स्ट्रिप के निर्माण का कार्य 24 दिसंबर से शुरू कराने की तैयारी पूरी कर ली गई है। पहले चरण में टोल नाकों और प्रमुख ब्लैक स्पॉट को कवर किया जाएगा। इसके बाद आवश्यकता के अनुसार अन्य हिस्सों में भी इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा। निर्माण कार्य के दौरान यातायात को सुचारु बनाए रखने के लिए वैकल्पिक प्रबंध भी किए जाएंगे ताकि यात्रियों को असुविधा न हो।रात और भोर में अतिरिक्त निगरानीउन्नाव के पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने बताया कि एक्सप्रेसवे पर हादसे रोकने के लिए यूपीडा और संबंधित विभागों के साथ मिलकर एक व्यापक योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा कि अवैध पार्किंग पर सख्ती के साथ-साथ रात और भोर के समय अतिरिक्त पुलिस टीमें भी तैनात की जाएंगी। इससे तेज रफ्तार, नशे में वाहन चलाने और नियमों की अनदेखी करने वालों पर नजर रखी जा सकेगी। हादसों में कमी की उम्मीदयूपीडा और जिला प्रशासन को उम्मीद है कि रम्बल स्ट्रिप लगने के बाद एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाले हादसों में उल्लेखनीय कमी आएगी। कंपन और आवाज के जरिए चालकों को सतर्क करने वाली यह तकनीक देश के कई राष्ट्रीय राजमार्गों पर पहले ही सफल साबित हो चुकी है। अब आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर इसके लागू होने से यात्रियों की सुरक्षा बढ़ेगी और यह मार्ग पहले से कहीं अधिक सुरक्षित बन सकेगा।
गाजियाबाद में शनिवार को महिला दरोगा प्रिया सिंह और हेड कांस्टेबल शाहिद को 50 हजार की रिश्वत के साथ अरेस्ट किया। जिसके बाद पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड ने सस्पेंड कर दिया है। दोनों के खिलाफ विभागीय जांच भी होगी। एंटी करप्शन ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आज दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा। मुरादनगर थाने की महिला दरोगा और मुंशी के पकड़े जाने के बाद थाने में हड़कंप मचा है। शिकायत करने वाले पीड़ित को भी पुलिस डराने धमकाने का प्रयास कर रही है। शिकायत करने वाला जेल जा चुका है हापुड़ जिले के खड़खड़ी गांव में रजनीश त्यागी रहता है, उसके खिलाफ 12 अक्टूबर को मुरादनगर थाने में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले की जांच पिंक बूथ प्रभारी महिला दरोगा प्रिया सिंह कर रही थी। दरोगा प्रिया सिंह, रजनीश त्यागी से उसकी मां कुसुम त्यागी और पिता संजीव त्यागी का नाम चार्जशीट से हटाने के लिए दो लाख रुपए की मांग कर रही थी। जबकि रजनीश को जेल भेजा गया था, इस समय रजनीश जमानत पर बाहर है। रिश्वत के पैसों को लेकर मुंशी हेड कॉन्स्टेबल शाहिद अली डील कर रहा था। बताया जा रहा है, पैसे न देने पर आरोपियों को जेल भेजने की धमकी भी दी जा रही थी। काफी बातचीत के बाद 50 हजार रुपए में सौदा तय हुआ था। मेरठ में ट्रेनिंग के बाद पहली पोस्टिंग दरोगा प्रिया सिंह (28) फिरोजाबाद जिले के गांव गढ़ी हट्टी की रहने वाली है। वह 2023 बैच की दरोगा है। मेरठ में ट्रेनिंग करने के बाद 13 मार्च, 2023 को गाजियाबाद में उसकी पहली पोस्टिंग हुई। इसी बीच उसे मुरादनगर थाने में पिंक बूथ का प्रभारी बना दिया गया था। हेड कॉन्स्टेबल बुलंदशहर के गुलावठी थाना क्षेत्र के सोहनपुर गांव का रहने वाला है। उसका मुरादनगर थाने में एकतरफा सिक्का चलता था। थाने में किसे छोड़ना और किसे पकड़ना है, यह शाहिद तय करता था। मुरादनगर थाने में वह ठेकेदार की तरह काम करता था। शाहिद 2006 बैच का सिपाही है, जो प्रमोशन पाकर हेड कॉन्स्टेबल बना था।
आईएएस सर्विस मीट के तीसरे और अंतिम दिन आज (रविवार) आईएएस अफसर और उनके परिजन 18 किमी साइकिलिंग कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे हैं। साइकिलिंग राजधानी के अरेरा क्लब से शुरू हुई है, जो शहर के अलग-अलग मार्गों से होकर वन विहार और सीएम हाउस होते हुए वापस अरेरा क्लब में खत्म होगी। इसके बाद दिनभर अरेरा क्लब में खेल कूद प्रतियोगिताएं होंगी और शाम को अवॉर्ड सेरेमनी में अलग-अलग हाउस में जीतने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया जाएगा। इसके पहले सर्विस मीट के पहले दिन आईएएस अधिकारियों और उनके परिजनों ने गीत संगीत और डांस के जरिये अपनी कला का प्रदर्शन किया। साथ ही बोट क्लब में हुई रेस के दौरान आईएएस अफसरों ने हाथों से चप्पू चलाकर बड़े तालाब में मस्ती और धमाल मचाया। इसके अलावा पहले और दूसरे दिन लगातार खेल प्रतियोगिताएं भी हुईं। मुख्य सचिव अनुराग जैन भी इसमें शामिल हुए और क्रिकेट का आनंद लेते हुए शॉट मारे हैं। आज दिनभर के कार्यक्रम
हाथरस के कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र स्थित नगला तंदुला गांव में मारपीट और हंगामे की घटना सामने आई है। आरोप है कि भाजपा सभासद सुरेश चौधरी के बेटे विजय और उसके साथी संजय निवासीगण इगलास अड्डा हाथरस ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर देर रात गांव में मारपीट और फायरिंग की। बताते हैं कि यह विवाद जुआ खेलने को लेकर शुरू हुआ था। गांव के कुलदीप ने आरोप लगाया है कि विजय और उसके साथियों ने गांव में आकर उसे जाति सूचक गालियां दीं। जब उसने अपने घर का दरवाजा खोला तो उन लोगों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर गांव के अन्य लोग मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों ने हमलावरों के हथियार छीन लिए और विजय व संजय को बंधक बना लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने उनकी जमकर पिटाई की, जिससे उन्हें भी चोटें आईं। उनके पास से दो तमंचे भी बरामद हुए हैं। इस मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है। दूसरे पक्ष में भी लगाया मारपीट का आरोप... सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों (विजय और संजय) को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया। पुलिस उन्हें जिला अस्पताल ले गई, जहां उनका डाक्टरी परीक्षण कराया गया। दोनों युवकों ने भी दूसरे पक्ष पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हरियाणा के पंचकूला सेक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में दस दिवसीय स्वदेशी महोत्सव 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव में विरासत दि हेरिटेज विलेज, कुरुक्षेत्र द्वारा लगाई गई विरासत सांस्कृतिक प्रदर्शनी विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। प्रदर्शनी में हरियाणा की लोक संस्कृति, परंपरागत जीवनशैली और स्वदेशी उत्पादों की झलक देखने को मिल रही है। मुख्यमंत्री नायब सैनी आज मेले और प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे, जिसके लिए प्रशासन की ओर से पूरी तैयारियां की गई हैं। हरियाणा की लोक संस्कृति और स्वदेशी उत्पादों की झलक प्रदर्शनी में एक ओर हरियाणा की लोक सांस्कृतिक विरासत को दर्शाया गया है, वहीं दूसरी ओर राज्य के स्वदेशी उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी में 100 से अधिक पुरानी बैलगाड़ी, दोघड़ उठाए हरियाणवी महिला, चक्की चलाती महिला, ओखल कूटती महिला, 100 साल पुराना देशी नलका और हाथ से चलाने वाला गंडासा जैसे सेल्फी प्वाइंट पर्यटकों को खूब आकर्षित कर रहे हैं। आगंतुक इन पारंपरिक झलकियों के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। भव्य स्वदेशी दरवाजा और हरियाणवी पगड़ी के स्वरूप विरासत हेरिटेज विलेज के संयोजक डॉ. महासिंह पूनिया ने बताया कि स्वदेशी मेले में विरासत की ओर से एक भव्य स्वदेशी दरवाजा तैयार किया गया है। इसके अलावा हरियाणा की पगड़ी के विविध स्वरूप यहां प्रदर्शित किए गए हैं। चौपाल का दृश्य, जिसमें दादा-पोता चारपाई पर बैठे हुए हैं, विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। कृषि संस्कृति की झलक: 70 साल पुरानी जेल और टांगलियां प्रदर्शनी में हरियाणा की कृषि संस्कृति से जुड़ी कई प्राचीन वस्तुएं भी रखी गई हैं। इनमें पुराने हल, खेतों में प्रयोग होने वाली बैलों की गोडी, कुएं में उपयोग किए जाने वाले डोल, किसान द्वारा अनाज मापने के मापक, बीज बोने के लिए प्रयोग किए जाने वाले ओरने, पशुओं के गले की लकड़ी की घंटियां, तथा 70 साल पुरानी जेल और टांगलियां शामिल हैं। ये सभी वस्तुएं पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। दो सौ साल पुराने बर्तन और लुगदी के बने बोहिये प्रदर्शनी में लुगदी से बने बोहिये और दो सौ साल पुराने बर्तन भी प्रदर्शित किए गए हैं, जो आगंतुकों के लिए कौतूहल का विषय बने हुए हैं। डॉ. पूनिया ने बताया कि यह स्वदेशी महोत्सव 28 दिसंबर तक पर्यटकों के लिए खुला रहेगा, जिसमें हरियाणा की परंपरा, संस्कृति और स्वदेशी गौरव की झलक देखने को मिलेगी।
पाली में लेन-देन के विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर लाठी-सरियों से हमला कर दिया। इस घटना में दो महिलाएं सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर पाली की इंद्रा कॉलोनी निवासी अशोक कुमार पुत्र गोविंद कुमार ने टीपी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि उनका पड़ोसी से लंबे समय से लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा है। कई बार समझौते के तहत मकान खाली करने को कहा गया, लेकिन पड़ोसी पक्ष ने मकान खाली नहीं किया। इसी बात को लेकर जब अशोक कुमार ने दोबारा मकान खाली करने की बात कही तो पड़ोसी कालूराम सहित पांच-छह लोगों ने एकराय होकर उन पर लाठी-सरियों से हमला कर दिया। हमले में 40 वर्षीय अशोक कुमार पुत्र गोविंद कुमार सरगरा, उनकी 36 वर्षीय पत्नी संतोष और 40 वर्षीय मंजू पत्नी महेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर घायलों को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश की जा रही है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
हरदोई में पुलिस को शटर काटकर दुकानों में चोरी करने वाले एक शातिर गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। सवायजपुर और लोनार थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के बाद गिरोह के तीन फरार सदस्यों को गिरफ्तार किया। इस दौरान दो अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, 20/21 दिसंबर 2025 की रात लोनार थाना क्षेत्र में शटर काटकर चोरी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की जानकारी मिली थी। उस समय घेराबंदी कर बिजेन्द्र और नेत्रपाल नामक दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन तीन अन्य बदमाश फरार हो गए थे। हरदोई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इन फरार अभियुक्तों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। इसी अभियान के तहत, सवायजपुर थाना क्षेत्र की मत्तीपुर पुलिया पर सघन चेकिंग चल रही थी, तभी तीन संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त देवी और भूपराम गोली लगने से घायल हो गए। तीसरे अभियुक्त हरिराम को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से कुल 56 हजार रुपये नकद, तीन 315 बोर के तमंचे, तीन जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस और शटर काटने के उपकरण बरामद हुए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में अभियुक्तों ने सवायजपुर, लोनार और बेहटागोकुल थाना क्षेत्रों में हुई कई चोरी की वारदातों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर अपराधी हैं और उनके खिलाफ विभिन्न जनपदों में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
सीकर में आज सुबह बादल छाए:न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री दर्ज हुआ, मंगलवार से बढ़ सकती है सर्दी
सीकर समेत शेखावाटी इलाके में सुबह-शाम तेज सर्दी पड़ रही है, लेकिन आज सुबह बादल होने के कारण न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे बाद फिर से तापमान में गिरावट का अनुमान है। बीती रात ठंडी हवा चली, लेकिन आधी रात के बाद आसमान में बादल छा गए। आज सुबह न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री दर्ज हुआ। सीकर इलाके में पिछले एक सप्ताह से न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे दर्ज किया जा रहा था। हल्की धूप होने से दिन में भी सर्दी सीकर जिले में इन दिनों बादलों के कारण दिन में धूप भी कमजोर है, इस वजह से दिन में भी हल्की ठंड का एहसास हो रहा है। अधिकतम तापमान पिछले एक सप्ताह से लगभग 26-27 डिग्री के आसपास बना हुआ है। मौसम विभाग ने सीकर जिले में अगले एक सप्ताह मौसम में लगातार बदलाव की संभावना जताई है। न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री दर्ज बात करें सीकर के तापमान की तो आज सीकर में न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री दर्ज किया गया है। इससे पहले यहां पर शनिवार को न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री और अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री दर्ज किया गया था। 2 दिन बाद बदलेगा मौसम जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार सीकर में सर्दी का ये दौर फिलहाल जारी रहेगा। 2 दिन बाद फिर मौसम में बदलाव की संभावना है। वहीं, अब प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में एक सप्ताह तक मौसम ड्राई रहेगा। अगले 2-3 दिनों में सीकर इलाके में तापमान में गिरावट की संभावना है। शेखावाटी एरिया में न्यूनतम तापमान में लगातार बदलाव की संभावना है।
उदयपुर की ऋषभदेव थाना पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए 2 महिलाओं सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी हेमंत अहारी ने बताया कि आरोपी महिला लीला देवी पत्नी राहुल निवासी बडला खेरवाड़ा हाल कानुवाड़ा ऋषभदेव, गंगा पत्नी भंवर निवासी नाहर मगरा डबोक हाल बड़ा खेरवाड़ा, सुनिल पिता कांतीलाल निवासी ऋषभदेव और जीगर पिता अमरा निवासी बडला को गिरफ्तार किया है। फैक्ट्री में की थी चोरी थानाधिकारी ने बताया कि गत 16 दिसंबर को अविनाश पिता रोशन भाणावत निवासी ऋषभदेव ने थाने में रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि नेशनल हाईवे-48 पर कल्लाजी मंदिर के पास उसकी अशोक भाणावत मार्बल्स प्राईवेट लिमिटेड नाम की फैक्ट्री है। जहां 12 दिसंबर की रात को अज्ञात चोर घुसे थे। हजारों का सामान ले गए चुराकर फैक्ट्री में रखे कॉपर की केबल, भारी लोहे के सामान, घन मेटल का सामान और इनवर्टर आदि चोरी कर ली। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद डीएसपी राजीव राहर के निर्देशन में टीम गठित की गई और आरोपियों की तलाश शुरू की। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लया। इनसे चोरी किया गया सामान भी बरामद कर लिया है।
प्रयागराज में चल रहे कला, साहित्य और संस्कृति के महोत्सव बज्म-ए-विरासत के दूसरे दिन का आयोजन बेहद भव्य रहा। कार्यक्रम का समापन मशहूर बैंड इंडियन ओशन के लाइव कॉन्सर्ट के साथ हुआ, जिसने दर्शकों को देर रात तक झूमने पर मजबूर कर दिया। जैसे ही इंडियन ओशन ने मंच संभाला, पूरा माहौल संगीत से गूंज उठा। बैंड की लोकप्रिय धुनों और दमदार परफॉर्मेंस पर दर्शक झूमते नजर आए। युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक, हर वर्ग के लोगों ने लाइव कॉन्सर्ट का भरपूर आनंद लिया। बैंड की प्रस्तुति ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया और बज्म-ए-विरासत के दूसरे दिन का समापन उत्साह और उमंग के साथ हुआ। पूरा विडियो देखने के लिए ऊपर तस्वीर पर क्लिक करें....
भिंड शहर में आज (रविवार) बिजली कटौती रहेगी। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी शहरी क्षेत्र के फीडरों पर मेंटेनेंस का काम कर रही है। इसके चलते शहर के मध्य हिस्से के प्रमुख बाजारों, कई कॉलोनियों और मोहल्लों में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आज 21 दिसंबर (रविवार) को 33/11 केवी उपकेंद्र वाटर वर्क्स पर जरूरी मेंटेनेंस किया जाएगा। इस कारण 33 केवी वाटर वर्क्स फीडर और उससे जुड़े 11 केवी फीडरों की सप्लाई ठप रहेगी। इस दौरान नवादा, डॉक्टर लेन, बंगला बाजार, स्टेशन रोड, पुस्तक बाजार, भूता बाजार, भीम नगर और आर्य नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में बिजली पूरी तरह बंद रहेगी। विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे समय का ध्यान रखते हुए अपने जरूरी काम निपटा लें। सुबह भी गई थी लाइट, पानी और हीटर के लिए तरसे लोग इधर, शहर के कई वार्डों में सुबह के समय भी बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिससे लोगों की दिनचर्या बिगड़ गई। कई इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित हुई और घरेलू कामकाज अटक गए। कड़ाके की सर्दी में बिजली न होने से लोग हीटर का इस्तेमाल नहीं कर पाए और गर्म कपड़ों में लिपटे रहे। ठंड बढ़ने के कारण लोग धूप का इंतजार करते दिखे। रविवार को बिजली कटौती से लोगों में नाराजगी देखी गई, हालांकि विभाग ने मेंटेनेंस को जरूरी बताया है।
नए साल की दस्तक से पहले जहां लोग परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक व घूमने-फिरने की योजनाएं बना रहे हैं, वहीं शाजापुर शहर का एकमात्र प्रमुख पर्यटन स्थल नेहरू स्मृति वन बदहाली की कहानी बयां कर रहा है। कभी हरियाली,शांति और प्राकृतिक सुंदरता के लिए पहचाना जाने वाला यह वन क्षेत्र आज अव्यवस्थाओं, गंदगी और प्रशासनिक अनदेखी का शिकार बन चुका है। रविवार और छुट्टियों के दिन यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं, लेकिन सुविधाओं के अभाव में उनका उत्साह निराशा में बदल जाता है। नेहरू स्मृति वन में सबसे बड़ी समस्या पीने के पानी की है। परिसर में पानी की टंकी और कुआं होने के बावजूद पीने योग्य पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। लोग मजबूरी में घर से पानी लेकर आते हैं। बच्चों के लिए लगाए गए झूले पूरी तरह टूट चुके हैं। चारों ओर फैली गंदगी,प्लास्टिक कचरा और शराब की खाली बोतलें इस वन क्षेत्र की दुर्दशा को साफ दिखाती हैं। अव्यवस्थाओं से पिकनिक स्पॉट बनने से चूक रहा नेहरू स्मृति वन दैनिक भास्कर की टीम ने मौके पर पहुंचकर यहां आने वाले लोगों से बातचीत की। पिकनिक मनाने आए विनीत विश्वकर्मा ने बताया कि यहां पार्टी करने के लिए हर चीज घर से लानी पड़ती है। यदि प्रशासन ध्यान देते तो यह स्थान शहरवासियों के लिए बेहतर पिकनिक स्पॉट बन सकता है। वासु जायसवाल ने कहा कि पीने के पानी की कमी और गंदगी के कारण परिवार के साथ आना मुश्किल हो गया है। शराब पीने वालों की ओर से फेंकी गई बोतलें माहौल को और खराब कर रही हैं। हर हफ्ते यहां आने वाले शुभम केवट ने बताया कि हम लोग घर से पानी की बोतल और कैंपर लेकर आते हैं। नया साल आने वाला है,ऐसे में प्रशासन को यहां साफ-सफाई,पीने के पानी और झूलों की व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि लोग परिवार के साथ सुकून के पल बिता सकें। उन्होंने कहा कि अव्यवस्थाओं के कारण कई लोग एक बार आने के बाद दोबारा यहां आना पसंद नहीं करते। प्रशासनिक अनदेखी से वीरान हुआ नेहरू स्मृति वन स्थानीय निवासी गौरव शर्मा का कहना है कि नेहरू स्मृति वन कभी बेहद खूबसूरत और जीवंत हुआ करता था। यहां हिरण और खरगोश जैसे जीव-जंतु लोगों के आकर्षण का केंद्र थे, लेकिन अब स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है। आज पिंजरे खाली पड़े हैं और उनमें घास उग आई है। पूरे परिसर में गंदगी फैली हुई है और नियमित सफाई की कोई व्यवस्था नजर नहीं आती। प्रशासनिक अनदेखी के चलते यह वन क्षेत्र धीरे-धीरे वीरान होता जा रहा है, जिससे शाजापुर की एक अहम पहचान खतरे में पड़ गई है। जिम्मेदारी तय न होने से बदहाली में नेहरू स्मृति वन इस संबंध में डीएफओ हेमलता शाह ने स्पष्ट किया कि नेहरू स्मृति वन वन विभाग के अंतर्गत नहीं आता है। उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र राजस्व विभाग के अधीन है, हालांकि यहां लगाए गए पौधों की सुरक्षा के लिए एक चौकीदार की तैनाती की गई है। विभागीय जिम्मेदारी को लेकर स्पष्टता के अभाव में इस क्षेत्र के रखरखाव को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। कुल मिलाकर नए साल से पहले नेहरू स्मृति वन को संवारने की सख्त जरूरत महसूस की जा रही है। यदि समय रहते प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया, तो शाजापुर की यह पहचान पूरी तरह खो सकती है। अब शहरवासियों की नजरें प्रशासन पर टिकी हैं कि वह कब जागेगा और इस वन क्षेत्र को फिर से जीवंत बनाने के लिए ठोस कदम उठाएगा। खराब सोलर लाइटों से अंधेरे में डूबा वन नेहरू स्मृति वन की एक और बड़ी समस्या रात के समय रोशनी की व्यवस्था न होना है। पहले लगाई गई सोलर लाइटें अब पूरी तरह खराब और टूटी हुई हैं, जिसके कारण शाम ढलते ही पूरा परिसर अंधेरे में डूब जाता है। अंधेरे की वजह से असामाजिक गतिविधियों का खतरा बढ़ गया है और लोग यहां रुकने से कतराने लगे हैं। यदि प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए, तो न केवल सुरक्षा बढ़ेगी बल्कि लोग निश्चिंत होकर इस पर्यटन स्थल का आनंद भी ले सकेंगे।
रणथंभौर टाइगर रिजर्व पर्यटकों से हुआ गुलजार , छाई रौनक:दो महीने तक की ऑनलाइन और करंट बुकिंग हुई फुल
रणथंभौर टाईगर रिजर्व में हमेशा ही देशी विदेशी सैलानियों की अच्छी खासी भीड़ रहती है। जिसके चलते रणथंभौर का पर्यटकों से हमेशा गुलजार रहता है, लेकिन रणथंभौर के पर्यटन के लिहाज़ से दिसम्बर और जनवरी माह को पिक सीज़न माना जाता है। जिसके चलते रणथंभौर पर्यटकों से गुलजार है। दिसम्बर में शीतकालीन छुट्टियों के साथ ही नये साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में देशी विदेशी सैलानी रणथंभौर पहुंचते है । ऐसे में सैलानियों की आवक को देखते हुए वन विभाग की ओर से दिसम्बर माह में ही पर्यटकों के लिए विशेष इंतजाम कर लिए जाते है। इस बार अभी से ही रणथंभौर में पर्यटकों की खासा भीड़ नजर आने लगी है। ऐसे में पर्यटकों की आवक को लेकर रणथंभौर की ऑनलाइन बुकिंग आगामी करीब दो माह के लिए पूरी तरह से फुल चल रही है । वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि रणथंभौर की ऑनलाइन बुकिंग के साथ ही करंट बुकिंग भी पूरी तरह से फुल चल रही है। बिना टिकट आने वाले पर्यटकों को परेशानी वनाधिकारियों के मुताबिक जिन पर्यटको ने ऑनलाइन बुकिंग पहले से करा रखी है उन्हें तो टाइगर सफारी में कोई परेशानी नहीं हो रही है, लेकिन जो लोग बिना ऑनलाइन बुकिंग के रणथंभौर आ रहे है उन्हें करंट में टिकट नही मिल पाने से परेशानी हो रही है। रणथंभौर में पर्यटको का इतनी भीड़ है कि सभी को सफारी उपलब्ध होना मुश्किल हो रहा है। क्योंकि एनटीसीए की गाइड लाइन के अनुसार रणथंभौर में 140 वाहन ही प्रति पारी सफारी पर जा सकते है। एक दिन में दिनों परियों में 280 वाहन ही सफारी पर भेजे जा सकते है। ऐसे में कई बार पर्यटक सफारी से वंचित रह जाते है। जिनकी पहले से बुकिंग नही है। हालांकि वन विभाग की ओर से ऐसे पर्यटकों के लिए अलग से पांच वाहनों की व्यवस्था की गई है। जिनके पहले से बुकिंग टिकट नही है,लेकिन पर्यटकों की भीड़ अभी से इतनी है कि अलग से वन विभाग की ओर से पांच वाहनों की व्यवस्था भी कम पड़ रही है। जिससे टिकट नही मिलने से कई पर्यटकों को निराश होकर बिना सफारी के रणथंभौर से मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। आगामी दिनों में बढ़ेगी भीड़ रणथंभौर के पर्यटन डीएफओ संजीव शर्मा का कहना है कि रणथंभौर में अभी से इतनी भीड़ है तो आगामी दिनों में तो और भी भीड़ बढ़ने की संभावना है । वन विभाग आगामी दिनों में रणथंभौर नेशनल में आने वाले पर्यटकों की तादात को लेकर अलर्ट है। जिससे यहां आने वाले पर्यटकों को कोई असुविधा ना हो, लेकिन बडी बात ये है कि रणथंभौर में एनटीसीए की गाइड लाइन के मुताबिक वाहनों की निर्धारित संख्या है ,लेकिन यहां पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में जो पर्यटक बिना बुकिंग के रणथंभौर आने का प्लान बना रहे है। उन्हें यहां सफारी नसीब हो सके यह कहा नही जा सकता ।
गोंडा में इंजीनियर अभिषेक श्रीवास्तव की आत्महत्या के मामले में गिरफ्तार बैंक कैशियर अजीत सिंह और उसकी पत्नी सोनल सिंह को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। जेल जाते समय बैंक कैशियर अजीत पुलिस कस्टडी में हंसता हुआ दिखा। ब्लैकमेलर गर्लफ्रैंड सोनल के चेहरे पर भी कोई शिकन नहीं दिखी। दोनों को अभिषेक की मौत का ना कोई दुख था, ना अपनी करनी का कोई पछतावा।दोनों का जेल जाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। दोनों कोतवाली परिसर में पुलिस के साथ खड़े होकर फोटो खिंचवाते दिखे। इतना ही नहीं नगर कोतवाली में पूछताछ के दौरान भी दोनों आरोपी बार-बार हंसते रहे। पुलिसकर्मियों के सख्त सवालों और डांट के बावजूद उनका रवैया नहीं बदला।पूछताछ के दौरान दोनों ने कहा- “इसमें हमारी क्या गलती है, कोई मर गया तो उससे हमें क्या मतलब।” पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। आरोपी पति-पत्नी की जेल जाते तस्वीरें देखिए... अब पूरा मामला विस्तार से पढ़िए... नगर कोतवाली क्षेत्र के गायत्रीपुरम का रहने वाला अभिषेक श्रीवास्तव (25) पेशे से इंजीनियर था। वह एक पेंट कंपनी में काम करता था। गल्रफ्रैंड की लगातार ब्लैकमेलिंग, सामाजिक बदनामी और मानसिक प्रताड़ना के कारण इंजीनियर उसने 17 दिसंबर को आत्महत्या कर ली। उसने अपने मुंह में खुद से कपड़ा ठूंसा। फिर दोनों पैर रस्सी से बांधे और पंखे से लटक गया। कमरे की दीवार पर शादीशुदा गर्लफ्रेंड के साथ वीडियो कॉल, वॉट्सऐप चैट, कॉल डिटेल्स के प्रिंटआउट और सुसाइड नोट भी चिपकाए।परिवार वालों ने युवक के सुसाइड की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर नगर कोतवाली और सिविल लाइन चौकी की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। अब तक की जांच में सामने आया है कि युवक आरोपियों की पहचान उजागर करने के लिए ऐसा किया। पुलिस मौके पर पहुंची तो एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। इंजीनियर ने सुसाइड नोट में जो लिखा, हूबहू पढ़िए... बीते 28 सितंबर को सोनल और उसके पति अजीत ने मुझ पर ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज कराया। नगर कोतवाली पुलिस ने 30 सितंबर को मुझे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। मैं 12 अक्टूबर को जेल से छूटकर आया। मेरे जेल से लौटने के बाद अजीत और सोनल मुझ पर समझौते का दबाव बनाने लगे। दोनों सुलह के नाम पर दो लाख रुपए मांग रहे थे। कह रहे थे कि अगर पैसे नहीं दिए तो पहले की तरह फर्जी मुकदमे में फंसाकर दोबारा से जेल भिजवा दूंगा। इससे परेशान होकर मैं आत्महत्या कर रहा हूं। जानिए कैसे अफेयर और ब्लैकमेलिंग के जाल में फंसा अभिषेक... अभिषेक और सोनल पड़ोसी थे, दोनों के घर आमने-सामने हैं। दोनों पहले से शादीशुदा थे। पर धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया। दोनों एक दूसरे से वीडियो कॉल पर घंटों-घंटों बात करने लगे। 28 सितंबर को सोनल ने नगर कोतवाली में केस दर्ज करा दिया। आरोप लगाया कि वीडियो कॉल के दौरान अभिषेक ने उसके अश्लील फोटो-वीडियो बना लिए और ब्लैकमेल कर रहा है। 6 महीने में 7 लाख रुपए ले लिए, मना करने पर केसअभिषेक और सोनल पड़ोसी थे, दोनों के घर आमने-सामने हैं। दोनों पहले से शादीशुदा थे। पर धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया। दोनों एक दूसरे से वीडियो कॉल पर घंटों-घंटों बात करने लगे। सोनल अक्सर अभिषेक से पैसे मांगती। अभिषेक उसे 6 महीने में 7 लाख रुपए दे चुका था। 5 लाख कैश दिए थे। जबकि 2 लाख रुपए की शॉपिंग कराई थी। जानकारी मिलने पर शुरुआत में सोनल के पति अजीत ने विरोध किया, पर मंशा जानने के बाद वह भी ब्लैकमेलिंग के खेल में शामिल हो गया। अभिषेक को सोनल और अजीत की मंशा पता चल गई तो उसने पैसे देना बंद कर दिया। दोनों ने धमकाने की कोशिश की। अभिषेक नहीं माना तो 28 सितंबर को सोनल ने नगर कोतवाली में केस दर्ज करा दिया। आरोप लगाया कि वीडियो कॉल के दौरान अभिषेक ने उसके अश्लील फोटो-वीडियो बना लिए और ब्लैकमेल कर रहा है। पुलिस के सामने ही कहा था- हमारे चंगुल में फंस गयाचचेरे भाई उद्भव ने बताया- केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया था। उसी दिन कोतवाली में पुलिस के सामने ही अभिषेक को देखकर सोनल और उसका पति हंस रहे थे। कह रहे थे- अब तो ये हमारे चंगुल में फंस गया। अभिषेक बार-बार कहता रहा कि वह निर्दोष है और उसे झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है। उसने हाथ जोड़कर कहा कि उसकी बहन घर पर अकेली है, परिवार बर्बाद हो जाएगा। लेकिन दोनों ने बेरुखी से कहा- “हमसे क्या मतलब।” पुलिस ने अभिषेक का फोन और पेन ड्राइव जब्त कर लिए। इसके बाद पुलिस ने धाराएं बढ़ाकर 28 सितंबर को ही अभिषेक को जेल भेज दिया। जेल से छूटने के बाद भी नहीं छोड़ा पीछा12 अक्टूबर को जेल से छूटकर जब अभिषेक सुबह 8 बजे घर पहुंचा, तो सोनल सिंह और उसका पति उसे देखकर फिर हंस रहे थे। परिजनों के मुताबिक, अभिषेक चुपचाप घर चला गया और 12 दिन बाद अपनी बहन से लिपटकर फूट-फूटकर रोया। ‘पैसे दो, मुकदमा खत्म करूंगी’16 दिसंबर को सुसाइड से एक दिन पहले अभिषेक घर से बाहर निकला तो गली में सोनल सिंह अकेले घूमती मिली। अभिषेक ने हाथ जोड़कर कहा- “मुकदमा खत्म कर लीजिए, मेरा परिवार बर्बाद हो जाएगा।” परिजनों का आरोप है कि सोनल ने हंसते हुए कहा- “तुम बर्बाद हो जाओ या तुम्हारा परिवार, मुझे क्या। पैसा दे दो। घर बेचकर ही सही, मुझे पैसा चाहिए।” यह सुनकर अभिषेक रो पड़ा और घर लौट गया। परिजन बोले- अपराधियों के हौसले बुलंदमृतक इंजीनियर अभिषेक श्रीवास्तव के चचेरे भाई उद्भव श्रीवास्तव ने कहा- “आज अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे कोतवाली में हंसते हैं और जेल जाते वक्त रैम्प वॉक करते हैं। इन्होंने मेरे भाई का पूरा परिवार उजाड़ दिया। अब उसकी पत्नी अकेली रह गई है, घर में कोई सहारा नहीं बचा।” उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों को अपने किए पर जरा भी पछतावा नहीं है। “भगवान इन्हें कभी माफ नहीं करेगा।” --------------------------------------- ये खबर भी पढ़िए... 'दिहलू तू हमके फंसाए, 100 नंबर बुला के':हरदोई में थाने के सामने युवती ने REEL बनाई, स्कॉर्पियो पर स्टंट, रायफल के साथ टशनबाजी हरदोई जिले के शाहाबाद कस्बे में कानून-व्यवस्था और यातायात नियमों को ठेंगा दिखाने वाला एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में युवती शाहाबाद कोतवाली के ठीक सामने REEL बनाती नजर आ रही है। वो चलती स्कॉर्पियो के बोनट पर बैठकर स्टंट कर रही है। जान जोखिम में डालने वाले इस स्टंट में युवती भोजपुरी गाने पर थिरकते दिख रही है। बैकग्राउंड में गाना बज रहा है- ''दिहलू तू हमके फंसाए, 100 नंबर बुला के''। इसके अलावा REEL बनाने के लिए युवती ने सड़क पर ट्रैफिक दुरुस्त रखने के लिए लगे बैरिकेड्स भी हटा दिए। 45 सेकेंड के इस वीडियो में युवती कंधे पर एयरगन लहराते और टशनबाजी करते नजर आ रही है। पढ़िए पूरी खबर...
लखनऊ में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। युवक की पहचान 26 वर्षीय शिव प्रकाश के रूप में हुई। वह पूर्वीदीन खेड़ा का रहने वाला था। आरोपी ने शिव प्रकाश की पत्नी पर भी लोहे की रॉड से हमला किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना शनिवार आधी रात पारा थाना क्षेत्र के पूर्वीदीन खेड़ा में हुई है। मृतक की पत्नी सविता ने पड़ोसी सतीश पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में पुरानी रंजिश में हत्या होने की बात सामने आई है। देखिए 3 तस्वीरें... लोहे के रॉड से पीटा सविता ने बताया- घर से करीब 200 मीटर दूर रहने वाला सतीश मेरे पति का पुराना विवाद चल रहा है। सतीश के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कशराया गया था। इससे सतीश हमारे परिवार से रंजिश रखता है। शनिवार रात करीब 1 बजे वह घर के बाहर पहुंचा। उसने गाली-गलौज करते हुए घर के गेट पर लात मारने शुरू कर दिए। शोर-शराबा सुनकर पति ने गेट खोला। गेट खुलते ही सतीश पति को घसीटते हुए सड़क पर ले गया। वहां लोहे के रॉड से उन पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। मैं बचाने पहुंची तो उसे भी पीटा। पति को मरा समझकर मौके से भाग गया। पड़ोसियों की मदद से मैं पति को अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पहले भी कर चुका था हमला, नहीं हुई थी कार्रवाई मूल रूप से नेपाल के रहने वाले सविता के पिता राम प्रसाद ने बताया लगभग 11 वर्ष पूर्व सविता का विवाह हैदर कैनाल नाला निवासी शिव प्रकाश के हुआ था। उन्होंने बताया पूर्व में भी कई बार आरोपी सतीश घर में घुसकर सविता के साथ हाथापाई और जान से करने की धमकी दिया था। इस संबंध में कई बार स्थानीय थाने पर प्रार्थना पत्र दिया गया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं की थी। बच्चे ननिहाल में रहते हैं शिव प्रकाश के दो बेटे नीतिश (10) और रौनक (7) है। दोनों ननिहाल में रहते हैं। वहीं पर रहकर पढ़ाई करते हैं। शिव प्रकाश मजदूर था। आरोपी सतीश को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। सतीश भी मजदूर है। ------------------ यह खबर भी पढ़िए... रेलवे अफसरों को इमरजेंसी सायरनों की जानकारी नहीं:DRM-डायरेक्टर नहीं दे पाए जवाब, लखनऊ में रिस्पांस टाइम खराब रेल दुर्घटना या अन्य इमरजेंसी होने पर रेलवे रेस्क्यू करने में फेल साबित हो सकता है, क्योंकि अफसरों को सायरन संकेतों (कोड) की जानकारी नहीं है। कोआर्डिनेशन का अभाव है। रिस्पांस टाइम सही नहीं है। तकनीकी कमियां हैं। यह चौंकाने वाली जानकारी नॉर्दर्न रेलवे लखनऊ मंडल की ओर से 19 दिसंबर को चारबाग रेलवे स्टेशन पर हुए मॉक ड्रिल में सामने आई। पूरी खबर पढ़ें
रायपुर के माना थाना क्षेत्र के बाईपास में हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने 2 हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक हाईवा चालक से मारपीट कर नकदी, मोबाइल, पर्स और वाहन की चाबी लूट ली थी। घटना के बाद एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना माना पुलिस की संयुक्त टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन और घटना में उपयोग बाइक जब्त किया है। पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गोपी साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 16 दिसंबर की रात वह अपने हाईवा वाहन में राजिम की ओर रेत लेने जा रहा था, तभी माना बाईपास पर बाइक सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसे रोककर मारपीट करते हुए लूटपाट की। जांच के दौरान पुलिस ने घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मुखबिरों से जानकारी जुटाई और संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखी। तकनीकी साक्ष्यों और पूछताछ के आधार पर दोनों आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। 22 मामलों में आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज वारदात में चेतन मंडावी और उसका साथी हितेश कुमार साहू उर्फ हित्तु शामिल था। आरोपी चेतन मंडावी धमतरी थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ बलवा, लूट, मारपीट, आगजनी, आर्म्स एक्ट और जुआ एक्ट जैसे 22 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। फिलहाल वह धमतरी जिले से जिला बदर था और रायपुर में छिपकर वारदात को अंजाम दे रहा था।
मेरठ की चौधरी चरण सिंह विश्विद्यालय के पत्रकारिता विभाग के छात्र आदेश प्रधान को विश्विद्यालय द्वारा अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए नोटिस दे दिया है। आदेश प्रधान पत्राचार और सोशल मीडिया के माध्यम से कुलपति सहित प्रबंधन के लोगों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते रहते हैं। अगर मैं गलत तो मानहानि का हो मुकदमा आदेश प्रधान ने बताया कि आज तक जितने आरोप मैने विश्विद्यालय या उससे संबंधित लोगों पर लगाए हैं मेरे पास उन सभी के सबूत है। अगर किसी को भी ऐसा लगता है कि मेरे द्वारा लगाया गया कोई आरोप गलत है तो वह मेरे ऊपर मानहानि का मुकदमा करने के लिए स्वतंत्र है। छात्रों की आवाज दबाने की कोशिश उन्होंने कहा कि कुलपति का तानाशाह रवैया इस बात का प्रमाण है कि अगर कोई भी छात्र प्रतिनिधि विश्विद्यालय में हो रहे भ्रष्टाचारों को उजागर करने की कोशिश करेगा तो उसकी आवाज को इसी प्रकार दबा दिया जाएगा। आदेश ने कहा कि इस प्रकार छात्रों के शोषण को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। विश्विद्यालय के छात्र जल्द ही इस रवैये के खिलाफ एकजुट होकर आंदोलन करेंगे। बिना शिकायत क्यों चेक की गई मेरी कॉपी आदेश प्रधान ने बताया कि बिना किसी शिकायत के किसी भी छात्र की उत्तर पुस्तिका को दोबारा चेक करना गलत है। इसके बाद भी मेरे विभाग अध्यक्ष को दबाव में लेकर कुलपति, रजिस्ट्रार और दो अन्य लोगों के सामने मेरी आंतरिक परीक्षा की कॉपी विभाग से मंगवाकर चेक की गई। जिसका सबूत कुलपति कार्यालय में लगे सीसीटीवी में सुरक्षित है।
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में 12वीं की एक छात्रा ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि, उसकी अर्धवार्षिक परीक्षा में कुछ विषय ठीक नहीं गए थे। इसलिए मानसिक तनाव में आकर उसने सुसाइड किया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। मामला परपा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, छात्रा साधना पटेल (18) ग्राम घाटपदमुर भाटीगुड़ा की रहने वाली थी। 12वीं साइंस की छात्रा थी। पिछले कुछ दिनों से उसकी अर्धवार्षिक परीक्षाएं चल रही थीं, जिनमें कुछ विषयों के पेपर खराब होने से वह काफी परेशान थी। इस बारे में उसने परिजनों को भी बताया था। 17 दिसंबर को परीक्षा खत्म होने के बाद से वह लगातार तनाव में थी। वहीं एक दिन पहले जब परिजन घर पर नहीं थे तब छात्रा ने मानसिक तनाव की वजह से अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। जब परिजन घर पहुंचे तो उन्होंने फंदे से लटकता हुआ शव देखा। परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बताया। जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। क्या कहते हैं एक्सपर्ट? मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टर पीके शर्मा का कहना है कि परीक्षा और पढ़ाई के दबाव में कई छात्र मानसिक तनाव का शिकार हो सकते हैं। ऐसे में परिवार और शिक्षकों को सतर्क रहना बेहद जरूरी है। कुछ सावधानियां और सुझाव है भी है जिन पर काम किया जाना जरूरी है।
छिबरामऊ में एक 16 वर्षीय नाबालिग हिंदू किशोरी को एक मुस्लिम युवक घर से ले गया। परिवार का आरोप है कि युवक किशोरी के साथ शादी कर उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराने की धमकी दे रहा है। फोन पर परिवार को पुलिस के पास जाने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी गई है। यह घटना छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की है। किशोरी के भाई ने अरसान पुत्र शकील नामक युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि अरसान किशोरी को भगा ले गया है और उसके परिवार वाले जबरन धर्म परिवर्तन कराना चाहते हैं। पीड़ित परिवार ने बताया कि जब वे युवक के घर पहुंचे, तो उसकी मां ने भी धमकी भरे लहजे में बात की। पीड़ित भाई ने यह भी आरोप लगाया है कि उसकी बहन को ले जाने के बाद, आरोपी युवक के परिवार ने उसके पिता को भी अपने साथ ले लिया है। अब न तो बहन का पता चल रहा है और न ही पिता का। परिवार को दोनों के साथ किसी अनहोनी की आशंका है, जिससे वे डरे हुए हैं। इस घटना के बाद, हिंदू संगठनों ने कोतवाली का घेराव किया और 'लव जिहाद' के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। घटना 17 तारीख की बताई जा रही है। इस मामले में कोतवाली प्रभारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया और न ही कोई जवाब दिया।
सहारनपुर के गंगोह में एसटीएफ और एक लाख के इनामी बदमाश सिराज अहमद में मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने सिराज को देखते ही रोकने का प्रयास किया। सिराज पुलिस पर गोली चलाते हुए भागने लगा। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। गोली लगते ही सिराज घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सुल्तानपुर जिले में एक अधिवक्ता का मर्डर हुआ था। पुलिस इस हत्याकांड के बाद से फरार चल रहा था। पुलिस कई दिनों से सिराज की तलाश कर थी। उसके ऊपर इनाम रखा गया था। बाद में उसे पकड़ने की जिम्मेदारी एसटीएफ को सौंपी गई थी। सबसे पहले ये दो तस्वीरें देखिए अब विस्तार से पढ़िए पूरा मामला 2023 में अधिवक्ता हत्याकांड में पुलिस को थी सिराज की तलाश एसटीएफ के अनुसार- 8 अगस्त 2023 को सुल्तानपुर दीवानी न्यायालय में अधिवक्ता आजाद अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जांच में सुल्तानपुर के ही रहने वाले सिराज अहमद का नाम सामने आया था। घटना के बाद से ही वह फरार हो गया था। पुलिस को जैसे ही उसकी लोकेशन का पता चलता था, वह फौरन अपने ठिकाने बदल लेता था। बाइक से वारदात को अंजाम देने जा रहा था एसटीएफ को सूचना मिली थी कि सिराज गंगोह क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही रविवार सुबह 5 बजे एसटीएफ की टीम ने इलाके में घेराबंदी कर चेकिंग शुरू की। इसी दौरान वह बाइक से आते हुए दिखा। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह नहीं रुका। फायरिंग करके भागने लगे। एसटीएफ ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई। गोली लगने से वह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस को घटना स्थल से एक बाइक, तमंचा और कारतूस मिले हैं। 9 मार्च को संपत्ति कुर्कसिराज के खिलाफ हत्या, लूट, डकैती, अवैध हथियार रखने और गैंगस्टर एक्ट सहित करीब 30 मुकदमे दर्ज थे। डीएम के आदेश पर 9 मार्च को कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के भुलकी समेत अन्य स्थानों पर सिराज की संपत्ति को कुर्क कर लिया गया। कार्रवाई के दौरान कोतवाली देहात थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह मौके पर मौजूद रहे। ये खबर अभी अपडेट की जा रही है. ... -----------------------ये खबर भी पढ़ें....अंग्रेजों के गुलाम थे RSS के लोग, गद्दारी की थी:सपा सांसद रामजीलाल सुमन बोले- राष्ट्रीय आंदोलन से संघ- BJP का संबंध नहीं सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने RSS और BJP पर एक बार फिर निशाना साधा है। सुमन ने कहा- ये अंग्रेजों के गुलाम थे। ये लोग गद्दार थे। देश की आजादी के आंदोलन से इनका कोई लेना देना नहीं था। जब हिंदुस्तान के क्रांतिकारियों को गोलियों से भूना जाता था या उनकी बर्बर पिटाई की जाती थी तो आरएसएस पीटने वालों का साथ देता था। पढ़ें पूरी खबर...
शनिवार की शाम बारां में नरेश मीणा पर हमला हो गया। कुछ व्यक्तियों ने उनकी गाड़ी पर लाठियों से हमला किया, और उनकी कार के शीशे तोड़ दिए। इसके बाद नरेश मीणा अपने समर्थकों के साथ बारां एसपी कार्यालय पहुंचे और धरना देना शुरू कर दिया। बाद में उन्होंने भूख हड़ताल की धमकी दी, तथा समर्थकों को बारां एसपी कार्यालय आने के लिए मैसेज किया। हालांकि, पुलिस अधिकारियों से चर्चा के बाद उन्होंने धरना समाप्त कर दिया। भास्कर ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर नरेश मीणा से देर रात बात की। नरेश ने बताया कि मुझ पर यह हमला पूरी योजना के साथ किया गया है। चुनाव के दौरान की दुश्मनी थी, मुझे मारने की साजिश रची जा रही है। यदि मुझे कुछ भी हो जाता है, तो इसके लिए पुलिस प्रशासन और हाड़ौती के चारों प्रमुख नेता जिम्मेदार होंगे। पढ़िए बातचीत के कुछ हिस्से आज का वाकया बताइए क्या हुआ था, आप कार में थेमैं धार्मिक कार्यक्रम में जा रहा था। रास्ते में आखेड़ी गांव में एक बैठक अटेंड की। वापसी पर अचानक मकान के सामने लोग आए और हमला किया। इनमें से एक के पास हथियार पिस्टल भी, हालांकि उसने लाठी से हमला किया। फिर मैं वहीं बैठ गया, पुलिस का इंतजार किया। थोड़ी देर बाद मेरे समर्थक इकट्ठा होने लग गए। फिर आरोपी के घर के पास उनकी गाड़ी में आग लगी,उन्होंने खुद ही तोड़फोड़ की। पुलिस आई, हमलावरों को हिरासत में लिया। राजनीतिक संरक्षण में गुंडागर्दी करने वालों पर पुलिस कार्यवाही नहीं करती, पकड़ लेती है लेकिन थाने लाकर छोड़ देते हैं। हमे ड़र था कि इनको भी न छोड़ दे इसलिए हम एसपी कार्यालय पहुंचे। वहां आश्वासन दिया कि सख्त से सख्त कार्रवाई होगी हमने धरना वापस ले लिया। लेकिन हम लोग जल्द ही बारां में सट्टा जुआ, हथियारों की खेपे पड़ी हैं, अपराधी पनप रहे हैं, किसानों के मुद्दों पर, थर्मल पर रोजगार के नाम पर ठेकेदार पैसे काट लेते हैं जैसे तमाम मुद्दों को लेकर बारां में बड़ा आंदोलन करेंगे। जब हमला हुआ था क्या स्थिति बनी थी, कितने लोग थेमैं फ्रंट सीट पर था। 10 से 12 हमलावर थे। एक ने बिल्कुल मेरे सामने से हमला किया। गाड़ी थोड़ी स्पीड में थी तो उसने ड्राइवर सीट पर लाठी से हमला किया, जिससे उसके कांच टूट गए। इसके बाद वहां से करीब सौ मीटर दूर जाकर मैं बैठ गया। मैने सोशल मीडिया पर बताया कि मुझ पर हमला हुआ है। जो हमला हुआ था उसमें ज्यादातर बाहर के लोग थे, बारां के लोग थे। ये सब प्लानिंग के तहत किया गया है। आपका कहना है कि प्लानिंग थी, रंजिश क्या है, कौन थे आरोपीप्रमोद जैन भाया के खास लोग हैं, उसके सरंक्षण में पहले भी गोलियां चलाई है, हत्या तक की है लेकिन प्रमोद जैन भाया के सरंक्षण में हर बार बचते रहे हैं। जेल नहीं गए। मुझ पर हमला करने वालों में तोलाराम है उसके बेटे हैं और उनके गुंडे दोस्त हैं। अंता के चुनाव के समय मेरे कार्यकर्ता पोस्टर लगा रहे थे तब इन लोगों ने मारपीट की थी। तो मैंने इसका विरोध किया और इसे गलत बताया, तब से ये लोग रंजिश पाल कर बैठे थे। और अब हमला करवा दिया है। आगे भी पता नहीं क्या करेंगे। मैं जिस तरह से नेताओं से लड़ रहा हूं, उनको यही है कि नरेश मीणा को कैसे रोका जाए क्योंकि मैं जेल जाने से तो डरता नहीं हूं। अब ये लोग मुझ पर हमले कराकर रोकना चाहते हैं। पुलिस प्रशासन से क्या बात हुई है क्या आश्वासन मिला हैहमने उनको कहा है कि मेरे ऊपर हमले के अलावा भाया के इर्द गिर्द जो बदमाश लोग हैं,(कुछ नाम लेते हुए) कई लोग खुले घूम रहे हैं। पुलिस और इनकी मिलीभगत है। मेरे साथ इस तरह की कोई घटना होती है तो पुलिस प्रशासन के साथ साथ मैं प्रमोद जैन भाया और ओम बिरला को दोषी मानूंगा। आपने खुद को काला सांप कहा था, इसका क्या मतलब था।देखिए राजनीति में कांग्रेस बीजेपी के नेताओं ने मुझे चुनाव हराने का काम किया है। तो जब मेरा समय आएगा तो मैं भी जैसे को तैसा करूंगा। यहीं मेरा मतलब था। अभी तीन विधायक भ्रष्टाचार का खेल करते कैमरे में कैद हुए है, आपका क्या मानना हैतुरंत सस्पेंड करना चाहिए, जेल में भेजो। जनता में मैसेज जाए कि नेता अगर गलत करेंगे तो जेल जाएंगे। तीन ही नहीं नब्बे फीसदी ऐसे ही हैं, सांसद तक हैं जो अपनी निधि से काम करवाने का पैसा लेते हैं। भ्रष्टाचार फैला हुआ है, सरपंच तक मलाई खा रहे हैं। चारों तरफ भ्रष्टाचार है। आपने अंता से चुनाव लड़ा, नतीजे आपके खिलाफ रहे, क्या कारण मानते हैंनतीजे मेरे खिलाफ नहीं थे। मैं अचानक से अनजान जगह से चुनाव लड़ रहा था। जहां मुझे लोग जानते नहीं थे। उसके बाद भी उन्होंने मेरी आवाज को सुना, बात को सुना। जिनके दरवाजे पर 20-20 हजार रखे गए थे उन्होंने नोट ठुकराए और 55 हजार वोट दिए, मैं तो जनता का आभारी हूं। मैने हार नहीं मानी है। सामने वाला तो पैसे के दम पर जीत गया। लोग भी पैसे के लोभ में आ गए क्योंकि वहां गरीबी है, नरेगा में काम करने वाले लोग हैं जिन्हें दो टाइम रोटी नहीं मिल रही है तो क्या करेंगे। भाया के पास तो भ्रष्टाचार का खूब पैसा है। मैने तो जनता से कहा था कि पैसे ले लो लेकिन उसे वोट मत देना, अब ये ढाई साल जनता के पैसों की ही वसूली करेंगे। लेकिन अब लोगों में जागरूकता आ रही है, हार के बाद भी गांव गांव जा रहा हूं लोगों का हुजूम आता है। प्रमोद जैन भाया के तो दो चार आदमी नजर नहीं आते हैं। क्या लडाई प्रमोद जैन भाया से ही है मेरी भाया से कोई व्यक्तिगत लडाई नही है। मेरी तो हाड़ौती के चारों धन्नासेठों से है। ओम बिरला,प्रमोद भाया, शांति धारीवाल, प्रताप सिंघवी ये जो गठजोड़ की राजनीति करते हैं उसके खिलाफ हूं। ये लोग पार्टी को धोखा दे रहे हैं, कार्यकर्ताओं को धोखा दे रहे है। बीजेपी के अपने ही कार्यकर्ताओं की मेहनत पर पानी फेरते हैं और कांग्रेस की मदद करवाते हैं। कांग्रेस के अपने कार्यकर्ताओं की मेहनत पर पानी फेरकर बीजेपी की मदद करते हैं।कार्यकर्ताओं की आत्मा दुखती है। ईडी सीबीआई क्यों नहीं आती भाया के यहां जांच के लिए। बड़े पदों पर बैठे नेताओं का सरंक्षण मिला हुआ है। ये तो वसुंधरा राजे है जो उसे(प्रमोद) को इलाके में घुसने नहीं दे रही है। नहीं तो ये तो चुनाव जीतने के बाद अमित शाह से मिलकर आया है। कोई बडी बात नहीं अगले लोकसभा से पहले बीजेपी ज्वाइन कर ले। नरेश मीणा का आक्रामक चेहरा है, क्या चुनाव के बाद लहजे में नरमी आई है आज देखा नहीं आपने। मैं कितनी नरमी के साथ था। मैने शांति से मामला हैंडल किया है। समर्थकों को भी समझाया कि सामने वाले ने गलती की है उन पर पुलिस कार्यवाही करेगी। और जो गाडी जली है वह हमारे कार्यकर्ताओं ने नहीं जलाई। हम तो उसके घर के पास ही नहीं गए। खुद ने ही तोडफ़ोड़ कर ली। ये वही प्रमोद जैन भाया के लोग हैं जिसने उर्मिला पर हमला करवा लिया, खुद की गाडी पर गोली चला ली। मैं अकेला था, हमला हुआ समर्थक आए। इनका तो यही है कि निर्दोष को फंसा दो। मैं तो आपके जरिए निवेदन कर रहा हूं कि अटरू सीओ से पूछे कि सिंघवी का PSO शंकर विश्नोई है उस पर NDPS का मुकदमा है थानेदार ने आरोपी बना दिया, बार बार जांच क्यों चेज हो रही है। ये भी पता कर लो। --- ये खबर भी पढ़ें नरेश मीणा पर हमला, नाराज समर्थकों ने पथराव किया:भाया समर्थक पूर्व सरपंच की कार को आग लगाई; एसपी ऑफिस के बाहर धरना दिया बारां में शनिवार को नरेश मीणा पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। इस घटना से गुस्साए नरेश मीणा के समर्थकों ने पूर्व सरपंच के घर पर पथराव कर दिया और एक कार को आग के हवाले कर दिया। (पूरी खबर पढ़ें)
फरीदाबाद में जमीन दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। नूंह में कुछ लोगों ने जमीन बेचने के लिए पैसा तो ले लिया, लेकिन न तो रजिस्ट्री करवाई और न ही रकम लौटाई। आरोपियों ने बिल्डर कंपनी के पार्टनर से करीब 28 लाख रुपए वसूल लिए। पीड़ित की शिकायत पर सेंट्रल थाना फरीदाबाद पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कृषि फार्म हाउस के खरीद रहे थे जमीन सेक्टर-16 फरीदाबाद निवासी वेद प्रकाश बंसल ने पुलिस को बताया कि वह कृषि फार्म हाउस बनाने की योजना बना रहे थे। इसी दौरान उनकी मुलाकात होडल के गांव लोहिना निवासी धर्मपाल से हुई। धर्मपाल का उनके कार्यालय में आना-जाना था। धर्मपाल ने नूंह जिले की पुन्हाना तहसील के गांव जड़ोली में बड़ी कृषि भूमि बिकाऊ होने की जानकारी दी। 25 जून 2023 को वह धर्मपाल के साथ जमीन देखने गए। जमीन पसंद आने के बाद आरोपी ने सौदा कराने और रजिस्ट्री कराने का भरोसा दिया। बिल्डर कंपनी में पार्टनर पीडित ने बताया कि वह एक बिल्डर कंपनी में पार्टनर हैं और प्रॉपर्टी खरीद-फरोख्त का कार्य करते हैं। 28 जून 2023 को धर्मपाल समेत अन्य आरोपी पुन्हाना निवासी सपात खान, हथीन के पचनाका गांव निवासी ईसब और तैयब, पलवल के सराय खटेला निवासी जान मोहम्मद और जड़ोली निवासी नियाज मोहम्मद सेक्टर-16 स्थित कार्यालय पहुंचे। सभी ने खुद को जमीन का असली मालिक बताते हुए जब चाहें तब रजिस्ट्री कराने का दावा किया। रुपए लेकर रजिस्ट्री नहीं कराई आपसी सहमति से पहले 14.47 एकड़ जमीन का सौदा 18 लाख रुपए प्रति एकड़ की दर से तय किया गया और उसी दिन दो लाख रुपए बयाने के तौर पर दे दिए गए। इसके बाद जुलाई में रजिस्ट्री कराने की बात हुई, लेकिन आरोपी लगातार टालते रहे। पीड़ित के अनुसार, 25 जुलाई को सेक्टर-12 में इकरारनामा कराया गया और आरोपियों की मांग पर कुल सौदे की रकम का करीब 10 प्रतिशत यानी लगभग 26 लाख रुपए और दे दिए गए। इसके बावजूद न तो जमीन की रजिस्ट्री कराई गई और न ही बाकी जमीन सौंपी गई। जब वेद प्रकाश बंसल ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस ने धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
मैहर जिले के ताला थाना अंतर्गत पोड़ी खुर्द, खजुरी ताल में गाय के दूध की 'तेली' (बछड़ा देने के बाद का पहला दूध) खाने से एक ही परिवार के सात लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। इनमें दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं। सभी पीड़ितों को शनिवार को सतना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पीड़ितों में मुन्नी साहू (55), बैजनाथ साहू (36), रामबहोर साहू (60), रमेश कुमार (26), विनोद साहू (38), हिताछी (2) और आश्रिता (9) शामिल हैं। हिताछी और आश्रिता सगी बहनें हैं, वहीं विनोद साहू बिरसिंहपुर से पोड़ी स्थित अपने ससुराल आए हुए थे। देखिए तस्वीरें.... दूध से बनी तेली खाने से पूरा परिवार डायरिया का शिकार पीड़ित रामबहोर साहू ने बताया कि उनकी गाय बीमार थी। 15 दिसंबर को एक डॉक्टर को बुलाकर उसका इलाज कराया गया था, जिसमें इंजेक्शन और दवाएं दी गई थीं। 16 दिसंबर को गाय ने बछड़ा दिया। 19 दिसंबर को परिवार के सदस्यों ने इसी गाय के दूध से बनी 'तेली' का सेवन किया। उसी रात लगभग 2 बजे से एक-एक कर सभी सदस्यों को डायरिया होने लगा। परिजनों ने घबराकर 20 दिसंबर को सभी पीड़ितों को निजी वाहन से सतना के अस्पताल पहुंचाया। रामबहोर ने यह भी बताया कि डॉक्टर ने उन्हें यह जानकारी नहीं दी थी कि इलाज के बाद बछड़ा देने वाली गाय की 'तेली' का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।
फिरोजाबाद में रविवार सुबह कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन की रफ्तार थाम दी। सर्द हवाओं और बेहद कम दृश्यता के कारण रेलवे, हाईवे और नगर निगम की व्यवस्थाएं प्रभावित हुईं। घने कोहरे का सबसे अधिक असर रेलवे यातायात पर पड़ा। कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चलीं। स्टेशन पर यात्री ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते दिखे, जहां बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे लंबे समय तक इंतजार करते रहे। कोहरे की चादर में लिपटे हाईवे पर वाहन धीमी गति से रेंगते नजर आए। कम दृश्यता के कारण ट्रक, बस और निजी वाहन बेहद धीमी रफ्तार से चल रहे थे, जिससे यातायात व्यवस्था बाधित हुई।ठंड की तीन तस्वीरें देखिए... सुहाग नगर चौराहे पर काम की तलाश में खड़े मजदूरों ने नगर निगम पर लापरवाही के आरोप लगाए। उनका कहना था कि ठंड से बचाव के लिए अलाव की कोई व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण उन्हें कूड़ा-करकट बीनकर आग जलाकर ठंड से बचना पड़ रहा है। एक मजदूर ने बताया, हम रोज काम के लिए आते हैं, सर्दी बहुत है। नगर निगम ने हमारे लिए अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की है। जैन मंदिर चौराहा, जहां से हजारों लोग आगरा और अन्य स्थानों के लिए आवागमन करते हैं, वहां भी अलाव की कोई व्यवस्था नहीं दिखी। इस स्थिति ने नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि, नगर निगम का दावा है कि रैन बसेरों में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं और कुछ स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। इसके बावजूद, कई प्रमुख चौराहों पर लोग कड़ाके की ठंड से जूझते नजर आए। सफाईकर्मी भी इस भीषण ठंड में अपना काम करते दिखे। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और ठंड से बचाव के पूरे इंतजाम करने की सलाह दी गई है। फिरोजाबाद का वर्तमान तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है और हवाएं 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं।
दैनिक भास्कर राजस्थान के 30वें गौरवशाली साल के उत्सव के तहत रविवार को ‘रन फॉर जयपुर’ का आयोजन किया गया। भास्कर उत्सव की सीरीज में शामिल इस मैराथन को सीएम भजनलाल शर्मा ने हरी झंडी दिखाई। मैराथन सुबह 7 बजे अल्बर्ट हॉल से शुरू हुई और ओटीएस चौराहे पर संपन्न हुई। इस रन में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हुए। फिटनेस को लेकर जागरूक शहरवासी भी बड़ी संख्या में यहां पहुंचे। प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह के साथ दौड़ पूरी की और फिट व हेल्दी लाइफस्टाइल का संदेश दिया। वहीं मैराथन में फिल्म 'राहु केतु' की स्टार कास्ट पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा और शालिनी पांडे भी मौजूद रहीं। सभी ने मैराथन के जरिए फिटनेस और हेल्दी लाइफस्टाइल का संदेश दिया। ‘रन फॉर जयपुर’ का उद्देश्य लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूक करना और शहरवासियों को एक साझा मंच पर जोड़ना रहा। भास्कर उत्सव के तहत 13 से 23 दिसंबर तक जयपुर में अलग-अलग फॉर्मेट में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। वरुण बोले- मेरी गर्ल फ्रेंड जयपुर में पढ़ती थी एक्टर वरुण शर्मा ने अपनी गर्लफ्रेंड का जिक्र करते हुए बताया कि जिसे वह बहुत पसंद करते थे, वह जयपुर में पढ़ती थी। उस समय वह जयपुर के एक डेंटल कॉलेज में स्टूडेंट थी। वरुण शर्मा ने बताया कि इसी वजह से वह अक्सर उसके पीछे-पीछे जयपुर आते थे। उन्होंने यह भी साझा किया कि उनकी पहली डेट जयपुर के हवामहल पर हुई थी। उन्होंने कहा कि खाने का और राजस्थान का बहुत गहरा रिश्ता है। मुझे देखकर आपको पता चल ही गया होगा कि मुझे खाने का कितना शौक है, लोगों से पूछा कि जयपुर में कहां जाकर खाना खाया जाना चाहिए, आपमें से कोई सजेस्ट करें। कोई स्ट्रीट फूड वाली जगह बताएं, जिससे वहां खाना खाने जाएं। देखिए रन फॉर जयपुर से जुड़े फोटोज...
गुजरात के वापी से यूपी के गाजीपुर की यात्रा कर रही एक महिला को ट्रेन में प्रसव पीड़ा हुई। ट्रेन के रतलाम पहुंचने पर इंजन के पास वाले जनरल कोच में यात्रियों ने शोर मचाया। ऑन ड्यूटी आरपीएफ की महिला हेड कॉन्स्टेबल शिवानी तुरंत कोच में पहुंचीं। उन्होंने सूझबूझ दिखाते हुए सुरक्षित डिलीवरी कराई। महिला ने बेटी को जन्म दिया है। कोच में किलकारी गूंजते ही यात्रियों ने राहत की सांस ली और एक-दूसरे को बधाई दी। हेड कॉन्स्टेबल शिवानी ने स्थिति को भांपते हुए सबसे पहले कोच से पुरुषों को वहां से अलग किया। इसके बाद महिला यात्रियों को साथ लिया और चादर व अन्य साधनों से आड़ (पर्दा) करके महिला की डिलीवरी कराई। जब शिवानी अंदर डिलीवरी करवा रही थीं, उस वक्त प्लेटफॉर्म पर बाहर की व्यवस्था आरपीएफ की एसआई श्रद्धा ठाकुर और टिकट चेकर गीता ने संभाली। वापी से गाजीपुर जा रहा था परिवार यह पूरा घटनाक्रम शनिवार सुबह रतलाम रेलवे स्टेशन का है। गाड़ी संख्या 20941 सुपर फास्ट बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर एक्सप्रेस में यूपी के गाजीपुर जिले के ताड़ीघाट की रहने वाली गर्भवती किरण (19) पति दीपूराम जनरल कोच में सवार थीं। वह परिवार के साथ वापी से गाजीपुर जा रही थीं। रतलाम स्टेशन आने से पहले ही किरण को लेबर पेन शुरू हो गया था। ट्रेन शनिवार सुबह 8.29 बजे रतलाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर आकर रुकी। महिला की हालत देख यात्रियों ने मदद के लिए शोर मचाया था। एंबुलेंस से जिला अस्पताल में कराया भर्ती डिलीवरी की सूचना पर रेलवे हॉस्पिटल के डॉक्टर भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने जच्चा-बच्चा दोनों की जांच की। इसके बाद परिवार की सहमति से हेड कॉन्स्टेबल शिवानी एम्बुलेंस से महिला और नवजात को लेकर जिला अस्पताल पहुंचीं। वहां दोनों को भर्ती कराया गया है। मां और बेटी दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं। आरपीएफ द्वारा इस घटना की जानकारी शनिवार देर रात दी गई। प्रार्थना करते रहे यात्री, 31 मिनट खड़ी रही ट्रेन बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर एक्सप्रेस का रतलाम में 10 मिनट का स्टॉपेज है। लेकिन डिलीवरी के कारण ट्रेन सुबह 8.29 बजे से 9.02 बजे तक कुल 31 मिनट खड़ी रही। इसके बाद ट्रेन रवाना हुई। इस दौरान कोच के अन्य यात्री भी मां और बच्ची की सलामती की प्रार्थना करते रहे। मिशन मातृशक्ति के तहत मिली मदद आरपीएफ टीआई पी.आर. मीणा ने बताया कि 'मिशन मातृशक्ति' के तहत ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए हमारे स्टाफ को विशेष रूप से तैयार किया गया है। इसी का नतीजा है कि महिला और बच्ची दोनों सकुशल हैं।
बुलंदशहर में घना कोहरा, वाहनों की रफ्तार धीमी:न्यूनतम तापमान 7 डिग्री, देहात में अधिक असर
बुलंदशहर में कड़ाके की ठंड का असर जारी है। बुधवार सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा, जिससे राष्ट्रीय राजमार्गों और प्रमुख सड़कों पर वाहनों की गति धीमी हो गई। दृश्यता कम होने के कारण वाहन चालकों को सावधानी बरतनी पड़ी, जबकि शहरी क्षेत्रों में कोहरे का प्रभाव अपेक्षाकृत कम रहा। मौसम विभाग के अनुसार, जिले का न्यूनतम तापमान लगभग 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि, पिछले तीन दिनों की तुलना में बुधवार को कोहरे की तीव्रता में कुछ कमी आई। दोपहर में हल्की धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली, लेकिन सुबह और देर शाम ठंड का प्रकोप बना रहा। कोहरे का सर्वाधिक प्रभाव नेशनल हाईवे और ग्रामीण संपर्क मार्गों पर देखा गया। भारी वाहनों की गति धीमी रही, वहीं निजी वाहनों और दोपहिया चालकों को भी आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। कई स्थानों पर वाहन चालकों ने फॉग और पार्किंग लाइट का उपयोग कर यात्रा की। कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा लेते दिखे। सुबह-शाम बाजारों, चौराहों और ग्रामीण क्षेत्रों में लोग आग तापते हुए नजर आए। ठंड का सबसे अधिक असर बुजुर्गों और बच्चों पर देखा जा रहा है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को गर्म कपड़े पहनने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान में हल्के उतार-चढ़ाव का अनुमान जताया है, जबकि सुबह और रात के समय ठंड का असर बरकरार रहेगा। प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे कोहरे के दौरान धीमी गति से वाहन चलाएं और यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें।
पंजाब के लुधियाना कस्बा माछीवाड़ा में सरहिंद नहर किनारे गढ़ी पुल के पास जंगलों में देर रात गौ-कशी का मामला सामने आया है। गुप्त सूचना पर पहुंचे शिवसेना और गौ रक्षा दल के कार्यकर्ताओं को देख आरोपियों ने उन पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस टीम को मौके से 11 गायों के सिर और भारी मात्रा में मांस बरामद हुआ है, जबकि 5 जीवित गायों को बचा लिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रोपड़ मार्ग पर बने जंगलों में गायों को काटा जा रहा शिव सेना पंजाब यूथ प्रधान रमन वडेरा को गुप्त सूचना मिली थी कि रोपड़ मार्ग पर स्थित इन जंगलों में कुछ लोग गायों को काट रहे हैं। सूचना मिलते ही वे अपनी टीम और गौ रक्षा दल के कार्यकर्ताओं के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। कार्यकर्ताओं को देखते ही आरोपी घबरा गए और फरार होने के प्रयास में उन पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। आरोपी जंगल के रास्ते भाग निकले। पुलिस को मिला मास और धारदार हथियार घटना की जानकारी मिलते ही समराला के डीएसपी तरलोचन सिंह, माछीवाड़ा थाना प्रभारी पवित्र सिंह और समराला थाना प्रभारी हरविंदर सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। तलाशी अभियान के दौरान पुलिस को घटनास्थल से भारी मात्रा में मांस और धारदार हथियार मिले। मौके पर एक बड़ा गड्ढा भी खुदा हुआ पाया गया, जिसका उपयोग संभवतः गायों के अवशेषों और सिरों को दफनाने के लिए किया जाना था। मामले की जांच में जुटी पुलिस-DSP तरलोचन सिंह डीएसपी तरलोचन सिंह ने बताया कि पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या आसपास के इलाके में पहले भी मांस दफनाया गया है। प्रशासन ने फरार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।
पंजाब के लुधियाना में एक व्यक्ति खुद को पटवारी बताकर लोगों को पैसे ऐंठता था। एक शिकायतकर्ता द्वारा की गई ठगी की शिकायत पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने कई लोगों को अपना शिकार बनाया है। विजिलेंस की जांच के बाद उसको गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान गुरु गोबिंद सिंह नगर शिमलापुरी गुरजिंदर सिंह के रूप में हुई है। इसकी पुलिस को शिकायत 7 अगस्त 2025 को गई। शिकायतकर्ता जमाल पुर निवासी लवदीप सिंह ने की थी। उसका कहना था कि इस व्यक्ति काम के बदले में पैसे लिए थे। पुलिस की जांच के बाद यह जांच विजिलेंस को सौंपी गई। थाना साहनेवाल की पुलिस ने अब उसे गिरफ्तार किया है। विजिलेंस की जांच में क्या आया पुलिस को सौंपी शिकायत में जमालपुर निवासी लवदीप सिंह ने गुरजिंदर सिंह ने खुद को सरकारी पटवारी बताया और किसी काम के बदले उससे भारी नकदी ली है । शुरुआती तौर पर यह मामला रिश्वतखोरी का लग रहा था। इसके चलते जांच विजिलेंस ब्यूरो को सौंपी गई। विजिलेंस द्वारा रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि गुरजिंदर सिंह नाम का कोई भी व्यक्ति राजस्व विभाग में पटवारी के पद पर तैनात ही नहीं है। आरोपी केवल सरकारी कर्मचारी होने का दावा कर रहा था ताकि मासूम लोगों को डरा-धमकाकर या काम का लालच देकर उनसे पैसे हड़प सके। भ्रष्टाचार नहीं धोखाधड़ी का मामला चूंकि आरोपी सरकारी कर्मचारी नहीं निकला, इसलिए विजिलेंस ने साफ किया कि यह मामला प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट (भ्रष्टाचार) के दायरे में नहीं बल्कि सीधे तौर पर 420 (धोखाधड़ी) का बनता है। विजिलेंस की रिपोर्ट के आधार पर थाना साहनेवाल में आरोपी के खिलाफ मुकदमा नंबर 356 दर्ज किया गया है। पुलिस ने गुरु गोबिंद सिंह नगर शिमलापुरी का रहने वाला है पर धारा 420 IPC के तहत मामला दर्ज किया है
गाजियाबाद में शीतलहर जैसा मौसम:31 दिसंबर से सरकारी स्कूलों में 15 दिन का अवकाश
गाजियाबाद में आज सुबह हल्की धुंध है, हल्का कोहरा भी है। जहां शीतलहर जैसा मौसम है। दिन में धूप न खिलने के आसार है। सुबह के समय तापमान 7.8 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि दिन में अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की संभावना है। दिन में धूप न खिलने से दिन का तापमान भी 20 डिग्री से नीचे आ चुका है। आज हवा की गति 5 किमी प्रति घंटा से है। गाजियाबाद का एक्यूआई आज 357 है। कक्षा 5 तक की सभी कक्षाएं ऑनलाइन गाजियाबाद में AQI रेड जोन में 317, नोएडा 422 AQI के साथ सबसे अधिक वायु प्रदूषित शहर है। दिल्ली का AQI 387 रहा। दिन में अधिकतम तापमान 23 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है। आज दिन में शीतलहर जैसा मौसम रहेगा। हवा की गति 7 किलोमीटर प्रति घंटा से है। गाजियाबाद में कक्षा 5 तक सभी कक्षाएं ऑनलाइन चल रही हैं। गाजियाबाद में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए ग्रैप-4 (GRAP-4) लागू है। इसके तहत जिलाधिकारी रविंद्र मांडल के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) ने स्कूलों के संचालन को लेकर सख्त निर्देश हैं। जहां अगले आदेश तक प्री-नर्सरी, नर्सरी से कक्षा 5 तक की सभी कक्षाएं पूरी तरह ऑनलाइन मोड में संचालित की जाएंगी। वहीं कक्षा 6 से 9 और कक्षा 11 की पढ़ाई हाइब्रिड मोड में कराई जा रही है। 31 से सरकारी स्कूलों में अवकाश 31 दिसंबर से बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश रहेगा। इनमें कक्षा एक से 8 वीं तक के स्कूल शामिल है। इन दिनों में और भी कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है। यह अवकाश 15 दिन का रहेगा। जिसके बाद मकर संक्रांति के बाद स्कूल ओपन होंगे। गाजियाबाद में ग्रेप 4 लागू Commission for Air Quality Management (CAQM) ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज-4 को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है। धीमी हवाओं और स्थिर मौसम की स्थिति के चलते पूरे क्षेत्र में स्मॉग की मोटी चादर छा गई है। इससे दृश्यता में भारी कमी आई है और लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा बढ़ गया है। खासकर बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों को अधिक सतर्क रहने की सलाह दी गई है। GRAP-4 लागू होने के साथ ही कई सख्त प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं। गाजियाबाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अंकित सिंह ने बताया कि गाजियाबाद में ग्रेप -4 प्रभावी रूप से लागू कर दिया गया है। सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराया जाए। दिल्ली और यूपी में रविवार सुबह शहरों का AQI
मंदसौर में जैविक और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग जैविक हाट बाजार शुरू कर रहा है। यह हाट बाजार महाराणा प्रताप बस स्टैंड के पास स्थित अभिव्यक्ति स्थल पर लगेगा। हर रविवार लगेगा बाजारकृषि विभाग के उप संचालक रविंद्र मोदी ने बताया कि जैविक हाट बाजार का शुभारंभ आज 21 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे किया जाएगा। इसके बाद यह बाजार हर रविवार सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक नियमित रूप से लगाया जाएगा। इस हाट बाजार में मंदसौर जिले के जैविक और प्राकृतिक खेती करने वाले किसान, किसान समूह और स्व-सहायता समूह अपने उत्पाद सीधे ग्राहकों को बेच सकेंगे। इससे किसानों को उनकी उपज का सही दाम मिलेगा। वहीं, उपभोक्ताओं को यहां शुद्ध, सेहतमंद और रसायन मुक्त उत्पाद उचित कीमत पर मिल सकेंगे। कृषि विभाग ने जिले के सभी जैविक और प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों और समूहों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस जैविक हाट बाजार में भाग लें।
वेब सीरीज महारानी-4 का फेमस किरदार 'काला नाग' निभाने वाले विनीत कुमार गोरखपुर पहुंचे। लिटरेरी फेस्टिव में शामिल हुए। 'OTT बनाम थिएटर' जैसे मुद्दे पर दैनिक भास्कर ने उनसे खास बातचीत की। OTT पर परोसे जाने वाले कंटेंट पर वह कहते हैं- ऑडियंस को आज नंगापन पसंद है, आप नंगे होइए, लोग देखेंगे। यही चल रहा है। जब उनसे पूछा गया कि लापता लेडीज और पंचायत वेब सीरीज के बिना अश्लील कंटेंट के हिट क्यों हो गई? वह कहते हैं- वो किस्मत से हो गईं, आप यही जानिए। अभी हाल में एक मूवी हक आई थी। बेहतरीन कंटेंट था, मगर थिएटर में चली नहीं। आज हिट या फ्लॉप के मायने बदल गए हैं। विनीत कहते हैं- क्या लोग रेडियो आज नहीं सुनते हैं, आज भी सुनते हैं, जबकि वो तो पुराने जमाने की चीज है, अगर कंटेंट अच्छा हो तो आज भी लोग देख लेते हैं। पढ़िए पूरा इंटरव्यू... सवाल : बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्में फ्लॉप हो रही है, लोग कैसा कंटेंट देखना चाहते हैं?जवाब : ऑडियंस की मांग है नंगापन, आप नंगे होइए, हम देखेंगे। आज कल यही चल रहा है। सवाल : फिर 'लापता लेडीज' और 'पंचायत' सीरीज में अश्लील कंटेंट नहीं था, मगर वो तो हिट हो गईं?जवाब : वो तो किस्मत से हिट हुई, हिट होना समय की बात है। कई बार बहुत बेहतरीन मूवी और सीरीज हिट नहीं हो पाती। ये जरुरी नहीं कि जो हिट हो गया वो बहुत कमाल की चीज है। इसमें कोई दो राय नहीं 'लापता लेडीज' और 'पंचायत' बहुत ही कमाल की बनी है। अभी देखिए, वो रविकिशन की मामला लीगल है, काफी अच्छी बनी, लोगों ने पसंद की। ये हमारी नैतिक जिम्मेदारी जरूर है कि हम एडल्ट कंटेंट को आर्टिस्टिक तरीके से किस तरह दर्शकों को दिखाए, ये बात समझनी चाहिए। सवाल : OTT प्लेटफॉर्म किस तरह से थिएटर या सिनेमा को चुनौती दे रहा है?जवाब : कोई किसी को चैलेंज नहीं कर रहा है, सिर्फ ये कोशिश की जा रही है कि अपनी अवस्था बरकरार रखने के लिए कुछ करें। किसी भी नए चीज के ईजाद से पुरानी चीज खत्म नहीं होती। जैसे रेडियो सबसे पहले शुरू हुआ और आजतक उसे कोई खत्म नहीं कर सका है। हां, ये बात जरूर है कि उसका बदला हुआ रूप अब लोगों के बीच में पेश कर दिया गया है। सवाल : 'महारानी' सीरीज में महिला घर के साथ प्रदेश भी संभालती है, तो क्या रियल लाइफ में महिलाओं को अवसर दिया जाए तो वो आगे बढ़ेंगी?जवाब : महिलाएं शक्ति का रूप हैं, उन्हें कोई क्या अवसर देगा। अपने अंदर की ताकत को पहचान ले तो वे खुद आगे जा सकती है। हां, लेकिन इसके लिए उन्हें युद्ध करना होगा, पहला युद्ध पुरुषों से होगा। इसलिए, क्योंकि पुरुष स्त्रियों को आगे नहीं बढ़ने देगा। उन्हें अपनी ताकत पहचानी होगी, नहीं तो पुरुष कभी पहचानने नहीं देगा। माया, मोह, ममता, घर- परिवार जैसे चीजों में उलझा कर रखेगा। पुरुष ये जानता है कि स्त्री क्रिएटर है, पुरुष क्रिएटर नहीं है। पुरुष गिवर (Giver) है, वो सिर्फ देता है। ये बात हजारों साल से पुरुषों को पता है। इसलिए पुरुषों ने सोचा कि अगर इनको कंट्रोल नहीं करेंगे तो इनकी सेवा करते रह जाएंगे, इसीलिए पुरुषों ने एक रचना तैयार की मां, उसमें ही उलझाए रखते हैं।------------------------- ये खबर भी पढ़िए- बिजनौर DM जसजीत कौर का सरकारी आवास कुर्क होगा: पीड़ित को मिलेगा मुआवजा; मुरादाबाद कोर्ट में 9 जनवरी को तलब बिजनौर की डीएम जसजीत कौर का आवास कुर्क होगा। यह आदेश शनिवार को मुरादाबाद की LARRA कोर्ट ने दिया। डीएम को अदालत ने 9 जनवरी को तलब किया है। मामला भूमि अधिग्रहण से जुड़ा है। याचिकाकर्ता का आरोप है कि कोर्ट से आदेश के बावजूद डीएम ने जमीन के मालिक को मुआवजा नहीं दिया है। डीएम ने 5 साल से मामले को लटकाकर रखा है। पढ़ें पूरी खबर...
दौसा जिले में शीतलहर की दस्तक ने लोगों को कंपकंपा दिया है। बीती देर शाम से ही सर्द हवाओं ने जोर पकड़ लिया, जिसके बाद रात में हल्का कोहरा छाया रहा। सुबह होते-होते कोहरा और घना हो गया, जिससे दृश्यता 100 मीटर से भी कम दर्ज की गई। हालात ऐसे रहे कि एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे पर वाहनों की रफ्तार बेहद धीमी हो गई। अचानक बढ़े शीतलहर के प्रकोप के चलते दिन में भी सर्दी चरम पर पहुंच गई है। हालांकि रात का न्यूनतम तापमान अभी 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है, लेकिन दिन का अधिकतम तापमान 2 डिग्री गिरावट के साथ 23 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। इससे पहले कई दिनों तक अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर था। मौसम विभाग ने रविवार को जिले में बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। ऐसे में दिन में धूप निकलने की संभावना बेहद कम बताई जा रही है। शीतलहर के तेज असर के कारण सर्दी और बढ़ने के आसार हैं। ठंड के चलते लोग घरों में दुबके रहे। शीतलहर से सबसे अधिक परेशानी दुपहिया वाहन चालकों को हुई, वहीं छोटे बच्चे, बुजुर्ग और पशु-पक्षी भी ठंड से प्रभावित नजर आए। दिसंबर में यूं रहेगा तापमान (डिग्री सेल्सियस में) मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले दिनों में शीतलहर का असर बना रह सकता है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने और ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी गई है।
अलवर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र में तिजारा पुलिया के पास तेज रफ्तार बाइक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी पर सवार 45 साल की महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं एक बुजुर्ग इस हादसे में बाल-बाल बच गया। लोढ़ी का बास क्षेत्र निवासी संजय सक्सेना ने बताया कि उनके पड़ोसी सुरेंद्र शर्मा व उनका नवासा प्रणव और पत्नी विमला सक्सेना शालीमार आवासीय योजना में आयोजित खाटू श्याम जी के जागरण में शामिल होने के लिए स्कूटी से जा रहे थे। जैसे ही वे तिजारा पुलिया के पास पहुंचे, तभी तेज रफ्तार और लापरवाही से आ रही बाइक ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। महिला की मौके पर मौत टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सवार सभी लोग सड़क पर गिर पड़े। हादसे में विमला सक्सेना को गंभीर चोटें आईं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। बच्चा और बुजुर्ग हॉस्पिटल में भर्ती लोगों की मदद से घायल बालक और बुजुर्ग को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया और विमला सक्सेना के शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया। वहीं घायल बच्चे को इलाज के लिए भर्ती किया गया है, जिसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। सूचना मिलते ही शिवाजी पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।और अज्ञात बाइक सवार युवक की तलाश शुरू कर दी है। हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है और मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
रीवा शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए एक बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसके तहत कमिश्नर बंगले से लेकर ढेकहा तिराहे से आगे करीब 200 मीटर तक फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा। इस फ्लाईओवर की कुल लंबाई 2300 मीटर (2.3 किलोमीटर) होगी। इस महत्वाकांक्षी परियोजना की लागत 165 करोड़ रुपए तय की गई है। निर्माण के लिए डीपीआर (DPR) तैयार कर ली गई है, जिसे प्रशासनिक स्वीकृति के लिए शासन को भेज दिया गया है। फ्लाईओवर का निर्माण केंद्रीय सड़क निधि से किया जाएगा। इसमें 8 करोड़ रुपए राज्य शासन द्वारा वहन किए जाएंगे। यह राशि यूटिलिटी शिफ्टिंग और लाइटिंग व्यवस्था पर खर्च होगी। प्रस्ताव के मुताबिक, फ्लाईओवर कुल 14.90 मीटर चौड़ा होगा। इसमें से 12 मीटर चौड़ाई वाहनों के आवागमन (कैरिज वे) के लिए रहेगी। यह फ्लाईओवर पूरी तरह कंक्रीट का होगा और दोनों तरफ क्रैश बैरियर लगाए जाएंगे। साथ ही आधुनिक स्ट्रीट लाइटिंग की भी व्यवस्था रहेगी। बनने में लगेंगे ढाई साल, जाम से मिलेगी मुक्ति अधिकारियों ने बताया कि निर्माण प्रक्रिया शुरू होने के बाद इसे पूरा करने में करीब ढाई साल का समय लगेगा। इसके बनने से शहर में फ्लाईओवरों की संख्या तीन हो जाएगी। वर्तमान में रेलवे बस स्टैंड से लेकर कॉलेज तिराहे तक भारी ट्रैफिक दबाव रहता है, जिससे दिनभर जाम लगा रहता है। नया फ्लाईओवर बनने के बाद शहरवासियों को जाम से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। निजी जमीन नहीं जाएगी, सरकारी जमीन से हटेगा कब्जा राहत की बात यह है कि फ्लाईओवर निर्माण के दौरान किसी की निजी जमीन प्रभावित नहीं होगी। हालांकि, सरकारी जमीन पर मौजूद अस्थायी अतिक्रमण को हटाया जाएगा। पूर्व में फ्लाईओवर और टीम द्वारा किए गए सर्वे में कई स्थानों पर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण मिला था, जिसे हटाने की कार्रवाई की जाएगी। 47.5 करोड़ से बनेगा केबल ब्रिज, प्रयागराज जैसी दिखेगी झलक इस प्रोजेक्ट का सबसे खास आकर्षण एक केबल ब्रिज होगा। प्रयागराज की यमुना नदी की तर्ज पर रीवा में बीहर नदी पर 200 मीटर लंबा केबल ब्रिज बनाया जाएगा। इसकी अनुमानित लागत करीब 47.5 करोड़ रुपए बताई गई है। यह केबल ब्रिज 6 मीटर चौड़ा होगा और पूरी तरह कंक्रीट संरचना पर आधारित रहेगा। इसके दोनों ओर ऊंचे-ऊंचे केबल लगाए जाएंगे। शहर के विकास की दृष्टि से यह फ्लाईओवर और केबल ब्रिज परियोजना रीवा के लिए बड़ी सौगात मानी जा रही है, जिससे शहर को आधुनिक पहचान मिलेगी।
अजमेर गरीब नवाज के 814वें उर्स के मौके पर शनिवार रात को खुद्दाम ए ख्वाजा ने मजार शरीफ पर साल भर चढ़ाया संदल उतारा। इसे जायरीन में तकसीम किया गया। जन्नती दरवाजा खोल दिया गया है। रजब का चांद नजर आने पर रात से उर्स की शुरुआत होगी। अन्यथा कल पहली महफिल होगी। जमादिउस्सानी माह की 28 तारीख को देखते हुए परंपरा के अनुसार मजार शरीफ की रात की खिदमत के वक्त संदल उतारा गया। खादिम सैयद कुतुबुद्दीन सखी और अंजुमन के उर्स कन्वीनर सैयद हसन हाशमी सहित अन्य खुद्दाम इसे जायरीन में तकसीम करते नजर आए। हाशमी ने बताया कि रविवार को चांद की 29 तारीख है। तड़के 4:30 बजे जन्नती दरवाजा जियारत के लिए खोल दिया जाएगा। मगरिब की नमाज के बाद हिलाल कमेटी की बैठक होगी। शहर काजी मौलाना तौसीफ अहमद सिद्दीकी की सदारत में होने वाली इस बैठक में चांद दिखाई देने या नहीं देने का फैसला होगा। इधर, उर्स की महफिल दरगाह दीवान सैयद जैनुल आबेदीन अली खान की सदारत में महफिल खाना में होगी। रजब का चांद होने पर रविवार रात को पहली महफिल होगी। मध्य रात्रि को मजार शरीफ को पहला गुस्ल दिया जाएगा। चांद नहीं होने पर अगले दिन से यह आयोजन होंगे। खोला जन्नती दरवाजा, उमडे़ जायरीनरविवार तड़के जन्नती दरवाजा खोल दिया गया। सालभर में जन्नती दरवाजा चार बार खोला जाता है, लेकिन उर्स में सबसे ज्यादा 6 दिन के लिए खुलता है। इसके बाद एक दिन ईद-उल-फितर के मौके पर एक दिन बकरा ईद के मौके पर और एक दिन ख्वाजा साहब के गुरु हजरत उस्मान हारूनी के सालाना उर्स के मौके पर यह दरवाजा खुलता है। परंपरा के अनुसार जन्नती दरवाजा उर्स में आने वाले जायरीन के लिए खोला जाता है। इसी परंपरा के अनुसार यह दरवाजा कुल की रस्म के बाद 6 रजब को बंद कर दिया जाता है। जन्नती दरवाजे पर सालभर जायरीन मन्नत का धागा बांधते हैं। जन्नती दरवाजा खुलने के बाद से ही जायरीन की आवक बढ़ जाती है। दरगाह जियारत को आने वाले जायरीन जन्नती दरवाजा से जियारत करने के लिए बेकरार नजर आते हैं। जायरीन सिर पर मखमल की चादर और फूलों की टोकरी लिए अपनी बारी का इंतजार करते हैं। उर्स के दौरान रहेगी विशेष ट्रैफिक व्यवस्था उर्स के दौरान जायरीन की भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस की ओर से यातायात व्यवस्था में बदलाव किया जा रहा है। यह व्यवस्था 21 से 30 दिसम्बर तक रहेगी। इस अवधि में वाहनों का संचालन और पार्किंग इसी व्यवस्था के अनुरूप की जाएगी। पुलिस की आमजन से अपील यातायात पुलिस ने अपील की है कि शहरवासी एवं दरगाह में आने वाले जायरीन अपने वाहन सड़क अथवा सड़क के किनारे पार्क नहीं करें। वाहन सम्बन्धित पार्किंग में ही खड़े किए जाएं। व्यापारी मेला अवधि के दौरान दुपहिया वाहनों का प्रयोग करें एवं अपने दुपहिया वाहनों को भी निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करें। (फोटो-वीडियो-मोहम्मद नजीर कादरी) ...... पढ़ें ये खबर भी... ख्वाजा साहब के 814वें उर्स का झंडा चढ़ाया, उमडे़ जायरीन: भीलवाड़ा का गौरी परिवार 82 वर्ष से निभा रहा परंपरा, तोप के 25 गोले दाग कर दी सलामी अजमेर में सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती उर्फ गरीब नवाज की दरगाह के बुलंद दरवाजे पर पारंपरिक झंडा रस्म की गई। भीलवाड़ा का गौरी परिवार 82 वर्षों से यह रस्म निभा रहा है। पूरी खबर पढें
टोंक में सीजन का पहला घना कोहरा:वाहन चालकों को लाइट जलाकर चलना पड़ा, 3 डिग्री गिरा दिन का तापमान
टोंक जिला मुख्यालय समेत पूरे जिले में सोमवार को इस सर्दी के सीजन में पहली बार कहीं घना तो कहीं हल्का कोहरा छाया रहा। कोहरे के चलते आम जनजीवन प्रभावित हुआ और लोगों की दिनचर्या में बदलाव देखने को मिला। सुबह के समय सड़कों और हाईवे पर विजिबिलिटी काफी कम हो गई, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालात ऐसे रहे कि सूर्योदय के बाद भी वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर आगे बढ़ना पड़ा। घना कोहरा सुबह करीब 8 बजे तक बना रहा। मौसम में आए इस बदलाव का असर तापमान पर भी पड़ा है। कोहरे के चलते अधिकतम तापमान करीब 3 डिग्री गिरकर 24 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। वहीं न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हुआ और यह पिछले तीन दिनों से 10 डिग्री सेल्सियस पर बना हुआ है। बदले मौसम के कारण सुबह के समय सर्दी का एहसास ज्यादा हुआ, जिससे लोगों ने ऊनी कपड़ों का सहारा लिया। दरअसल, आमतौर पर नवंबर माह से ही जिले में कड़ाके की सर्दी और कोहरे का असर देखने को मिलता है, लेकिन इस बार मौसम का मिजाज अलग रहा। दिसंबर का आधा महीना बीत जाने के बावजूद न तो तेज सर्दी पड़ी और न ही घना कोहरा छाया। सोमवार को पहली बार जिले में घने कोहरे की दस्तक हुई, जिससे मौसम पूरी तरह बदल गया। सुबह गिरी ओंस, कोहरे से ढकी सड़कें टोंक में सोमवार सुबह वाहनों पर ओंस गिरी नजर आई। गांवों और शहर में कोहरा छाने से सड़कों और हाईवे पर दृश्यता कम हो गई। इससे ड्राइवरों को वाहन चलाने में खासी दिक्कतें हुईं। हालांकि, धूप निकलने के बाद सुबह 8 बजे के करीब कोहरा धीरे-धीरे छंटने लगा और लोगों को राहत मिली।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज (रविवार को) यमुनानगर जिले में स्थित भंभौली गुरुद्वारा साहिब, अंबाला रोड़, जगाधरी पहुंच रहे हैं। यहां वे गुरु तेग बहादुर जी महाराज के 350वें शहीदी दिवस के भव्य समागम में शामिल होकर गुरु जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। कार्यक्रम दोपहर 12 बजे शुरू होगा। यह जानकारी भाजपा के यमुनानगर जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सिख गुरुओं के प्रति अत्यधिक आदर और सम्मान रखते हैं। सिख समाज उनके द्वारा सिख गुरुओं के जीवन और इतिहास की गहन जानकारी तथा सिख पगड़ी के प्रति दर्शाए गए विशेष सम्मान की काफी सराहना करता है। गुरु की शहादत को करेंगे नमन राजेश सपरा ने बताया कि हरियाणा सरकार ने गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को पूरे राज्य में बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया है। भंभौली गुरुद्वारा के संत जसदीप सिंह और क्षेत्र के सभी गुरुद्वारा प्रबंधकों ने इस महान शहीदी पर्व को बड़ी श्रद्धा के साथ आयोजित किया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इस समागम में शामिल होकर गुरु तेग बहादुर जी की महान शहादत को नमन करेंगे।
सागर में पंचायत उपचुनाव, 29 को वोटिंग:2 जनवरी को रिजल्ट; 1 जनपद सदस्य और 14 पंच निर्विरोध चुने गए
सागर जिले में जनपद सदस्य, सरपंच और पंचों के खाली पदों को भरने के लिए चुनावी प्रक्रिया तेज हो गई है। जिले में कुल 2 जनपद सदस्य, 3 सरपंच और 14 पंच पदों पर चुनाव का आदेश जारी हुआ था। इनमें से जनपद पंचायत बंडा में 1 सदस्य, देवरी में 1 सरपंच और 14 पंच निर्विरोध चुन लिए गए हैं। अब बाकी बची सीटों पर 29 दिसंबर को मतदान होगा। राहतगढ़ में 4 और बीना में 3 उम्मीदवार मैदान में शेष बचे 1 जनपद पंचायत सदस्य पद के लिए राहतगढ़ में चुनाव होगा। यहां 10 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और 4 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसी तरह जनपद पंचायत बीना की ग्राम पंचायत देवल में सरपंच पद के लिए 3 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। यहां 3 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे। वहीं, खुरई की ग्राम पंचायत प्यासी में सरपंच पद के लिए 2 उम्मीदवार आमने-सामने हैं, जिनके लिए 2 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 2 जनवरी को मुख्यालय पर होगी मतगणना तीनों पदों के लिए वोटिंग 29 दिसंबर को होगी। इसके बाद 2 जनवरी को सुबह 8 बजे से संबंधित जनपद पंचायत मुख्यालयों पर मतगणना की जाएगी। चुनाव ड्यूटी में लगे मतदान दलों को 24 दिसंबर को आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज, तिली रोड में ट्रेनिंग दी जाएगी। नायब तहसीलदार बने सेक्टर मजिस्ट्रेट कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जीआर ने शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए हैं। आदेश के मुताबिक, राहतगढ़, बीना और खुरई क्षेत्र के मतदान केंद्रों की जिम्मेदारी नायब तहसीलदारों को सौंपी गई है। ये अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने और निर्वाचन नियमों का पालन सुनिश्चित कराने का काम करेंगे।

