युवराज की मौत के बाद गाजियाबाद डीएम सख्त:खुले नाले और ब्लैक स्पॉट 25 जनवरी तक होंगे चिन्हित
नोएडा सेक्टर-150 में युवराज मेहता की मौत के प्रकरण के बाद गाजियाबाद जिला प्रशासन पूरी तरह एक्शन मोड में आ गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मामले में संज्ञान लेने के तुरंत बाद गाजियाबाद के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने जिले भर में खुले नालों और खतरनाक ब्लैक स्पॉट को लेकर सख्त रुख अपनाया है। डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि 25 जनवरी तक नगर निगम, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण,नगर पालिकाएं और अन्य संबंधित संस्थाएं अपने-अपने क्षेत्रों में मौजूद सभी ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करेंगी।इसके बाद 27 जनवरी को जिलाधिकारी सभी विभागों के अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक करेंगे,जिसमें चिन्हित स्थानों पर सुधार कार्य की रूपरेखा तय की जाएगी। डीएम ने बताया कि फरवरी महीने तक, यानी अगले एक महीने के भीतर, जिले के सभी ब्लैक स्पॉट पर युद्धस्तर पर काम किया जाएगा। खुले नालों को ढकने, खतरनाक स्थानों पर मजबूत रेलिंग, रिफ्लेक्टर, चेतावनी बोर्ड और आवश्यक सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे। जिलाधिकारी का साफ कहना है कि यदि इन निर्देशों के बावजूद किसी स्थान पर हादसा होता है,तो उसके लिए संबंधित संस्था और जिम्मेदार अधिकारी को दोषी माना जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। क्रॉसिंग क्षेत्र के आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं। सरफराज क्रॉसिंग के रहने वाले सरफराज ने बताया कि इस इलाके से रोज़ाना करीब 3 लाख लोग गुजरते हैं, जबकि 1 लाख से अधिक लोग आसपास रहते हैं। नाले के किनारे न तो दीवार है और न ही पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था। पहले एक लड़की की बल्ली लगाई गई थी, लेकिन वह भी अब टूट चुकी है। कोहरे के मौसम में कई बार गाड़ियां नाले में गिर चुकी हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्रॉसिंग के नाले पर करीब 300 मीटर के पैच में जगह-जगह लकड़ी के बांस लगे हुए हैं, लेकिन ये कभी भी हादसे को नहीं रोक सकते। यही हाल गाजियाबाद के खोड़ा नाला, शहीदनगर नाला समेत कई अन्य नालों का भी है। अब डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने साफ कर दिया है कि जल्द ही इन सभी स्थानों पर काम शुरू किया जाएगा।
बुलंदशहर में 1.80 लाख मतदाताओं को नोटिस जारी:दस्तावेज न देने पर मतदाता सूची से नाम हटने का खतरा
बुलंदशहर में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत लगभग 1.80 लाख मतदाताओं को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। इन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज हैं, लेकिन वर्ष 2003 के बाद से उनकी मैपिंग या भौतिक पुष्टि नहीं हो पाई है। यह अभियान जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों में चलाया जा रहा है। चुनाव आयोग के निर्देशों पर यह कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नोटिस प्राप्त करने वाले मतदाताओं को निर्धारित समय-सीमा के भीतर आवश्यक दस्तावेजों के साथ जवाब देना होगा। ऐसा न करने पर मतदाता सूची से नाम हटाने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। पूरे जनपद में 3031 बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) घर-घर जाकर मतदाताओं को ये नोटिस सौंपेंगे। बीएलओ मतदाताओं को आवश्यक दस्तावेजों और जवाब जमा करने की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी देंगे। ये नोटिस मुख्य रूप से मतदाता सूची की शुद्धता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए भेजे जा रहे हैं। लंबे समय से लंबित मैपिंग/सत्यापन, पते में परिवर्तन, मृत्यु, स्थानांतरण या दोहरी प्रविष्टि की आशंका जैसे कारणों से यह अभियान चलाया जा रहा है। मतदाताओं को नोटिस मिलते ही निर्धारित फॉर्म भरना होगा और पहचान व निवास से जुड़े दस्तावेज संलग्न करने होंगे। इन दस्तावेजों को बीएलओ या निर्धारित केंद्र पर समय पर जमा करना अनिवार्य है। अधिकारियों ने मतदाताओं से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और समय पर जवाब देकर अपने मताधिकार की सुरक्षा करें। यह प्रक्रिया किसी को मताधिकार से वंचित करने के लिए नहीं, बल्कि मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने के लिए है। समय पर दस्तावेज जमा न करने पर नाम कटने का जोखिम बढ़ सकता है।
गोरखपुर का रामगढ़ताल प्रदूषण और प्रशासनिक उदासीनता के चलते अस्तित्व के संकट से गुजर रहा है। ताल संरक्षण की मांग को लेकर कांग्रेस ने पैडलेगंज से नौका विहार रोड पर एक दिवसीय उपवास किया। कार्यक्रम का नेतृत्व यूपी कांग्रेस के उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह ने किया। उपवास में राजनीतिक, सामाजिक और पर्यावरणीय संगठनों के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। सीवेज और कचरे से बिगड़ी जल गुणवत्ता कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने आरोप लगाया कि रामगढ़ताल में बिना शोधित सीवेज और ठोस अपशिष्ट लगातार गिराया जा रहा है। इससे जल गुणवत्ता तेजी से खराब हुई है। जलीय जीवों और वनस्पतियों को नुकसान पहुंच रहा है, मछलियों की मौत की घटनाएं बढ़ी हैं और जैव विविधता कमजोर हो गई है। लोगों का कहना है कि कभी पर्यटन और प्राकृतिक सौंदर्य का केंद्र रहा ताल अब बदबू, काई और कचरे का प्रतीक बन गया है। सांसद और मुख्यमंत्री पर तीखा हमला उपवास स्थल पर संबोधन में विश्वविजय सिंह ने स्थानीय सांसद रवि किशन पर सीधा राजनीतिक हमला बोला। उन्होंने कहा कि सांसद को विकास और साफ-सफाई जैसे मुद्दों से कोई सरोकार नहीं है और वे ताल जैसे गंभीर विषय को भी मजाक की तरह लेते हैं।उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का सर्किट हाउस आना-जाना होता है, ताल दिखाई देता है लेकिन प्रदूषण नहीं। एक तालाब साफ नहीं हो पा रहा और प्रदेश की नदियों की सफाई की बातें सिर्फ दावे बनकर रह गई हैं। इसे उन्होंने सरकार की “स्पष्ट नाकामी” बताया। किसान संगठनों का भी समर्थन उपवास आंदोलन को भारतीय किसान संघर्ष समिति का भी समर्थन मिला। समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि ताल की जैव विविधता खत्म हो रही है, पर्यटन प्रभावित है और स्थानीय आबादी को नुकसान झेलना पड़ रहा है। उन्होंने पर्यावरण विभाग और GDA से प्रदूषण स्रोतों की पहचान, रोकथाम और निगरानी की मांग करते हुए कार्ययोजना सार्वजनिक करने की बात कही। फाइलों में अटकी शिकायतें किसान नेता राजू कुमार गुप्ता ने आरोप लगाया कि रामगढ़ताल संरक्षण को लेकर वर्षों से शिकायतें दर्ज होती रहीं, लेकिन प्रशासनिक कार्रवाई फाइलों में ही अटकी रही। न तो प्रदूषण स्रोतों की पहचान सार्वजनिक हुई और न ही सुधार कार्यों की प्रगति सामने आई। नागरिकों ने इसे “आश्वासन और इंतज़ार” की नीति बताया। पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था पर असर ताल का प्रदूषण अब पर्यावरणीय समस्या तक सीमित नहीं रहा। नौका विहार, पर्यटन गतिविधियां और आसपास की दुकानें व सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं। कार्यकर्ताओं का कहना है कि जो ताल कभी शहर की पहचान था, आज वह प्रदूषण का उदाहरण बनता जा रहा है। वैज्ञानिक योजना की मांग, आंदोलन तेज करने की चेतावनी कांग्रेस नेताओं और संगठनों ने कहा कि रामगढ़ताल को बचाने के लिए वैज्ञानिक, दीर्घकालिक और समग्र योजना की जरूरत है, जिसमें प्रदूषण रोकथाम, अपशिष्ट प्रबंधन, जल पुनर्स्थापन और पर्यटन सुधार को जोड़ा जाए।कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासनिक उदासीनता जारी रही तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उनका कहना है कि रामगढ़ताल को बचाना किसी एक दल का नहीं, बल्कि पूरे शहर का सामूहिक मुद्दा है।
सुल्तानपुर स्थित किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड के सामयिक कर्मचारियों ने अपने पांच माह के बकाया वेतन और वर्ष 2023-24 व 2024-25 के प्रतिधारण भत्ते के भुगतान की मांग की है। इस मांग को लेकर बुधवार को चीनी मिल गेट पर कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया और कर्मचारी संघ ने मिल के प्रधान प्रबंधक को एक ज्ञापन सौंपा। संघ ने बताया कि उन्होंने इस मुद्दे पर पहले भी मुख्य गन्ना विकास सलाहकार और प्रधान प्रबंधक कार्मिक को ज्ञापन सौंपे थे। ये ज्ञापन क्रमशः 30 जनवरी और 11 फरवरी 2025 को दिए गए थे। हालांकि, इन ज्ञापनों के बावजूद अब तक भुगतान के संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शकील अहमद और महामंत्री अवधेश कुमार सिंह ने प्रधान प्रबंधक से अनुरोध किया है कि वे मिल और कर्मचारियों के हित को ध्यान में रखते हुए सामयिक कर्मचारियों के प्रतिधारण भत्ते और लगभग पांच माह के बकाया वेतन का जल्द से जल्द भुगतान सुनिश्चित करें। उल्लेखनीय है कि इसी जनवरी माह में किसान सहकारी चीनी मिल में मरम्मत के लिए जारी करोड़ों रुपये की धनराशि के दुरुपयोग और मनमानी संचालन के मामले में शासन ने कार्रवाई की थी। मिल के डायरेक्टर की शिकायत सही पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश पर तत्कालीन प्रधान प्रबंधक को पद से हटा दिया गया था। शासन की ओर से चीनी मिल की मरम्मत के लिए करीब डेढ़ करोड़ रुपये जारी किए गए थे। आरोप था कि तत्कालीन प्रधान प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद, चीफ इंजीनियर और चीफ केमिस्ट ने पुराने व जर्जर संयंत्रों को बदलने के बजाय केवल रंग-रोगन कर उन्हीं के सहारे पेराई शुरू करा दी, जिससे मिल बार-बार खराब होने लगी। मिल के डायरेक्टर रंग बहादुर सिंह की शिकायत पर प्रबंध निदेशक लखनऊ ईशा दुहान ने प्रभारी जीएम राजेंद्र प्रसाद को पद से हटा दिया। अयोध्या के जिला गन्ना अधिकारी राजेश्वर यादव को किसान सहकारी चीनी मिल का नया प्रधान प्रबंधक नियुक्त किया गया है।
जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र स्थित हंक कैफे में बिना वैध अनुमति के देर रात बार बालाओं से अश्लील डांस कराए जाने का मामला सामने आया है। कैफे के अंदर शराबियों का जमावड़ा था और डांस के दौरान खुलेआम नोट उड़ाए जा रहे थे। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कैफे में बाहरी राज्यों से बार बालाओं को बुलाया गया था। डीजे की तेज आवाज और आपत्तिजनक नृत्य से आसपास के लोगों में नाराजगी फैल गई। सूचना मिलने पर देर रात उरई कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कैफे संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन कुछ ही देर बाद उसे रिहा कर दिया गया। घटनाक्रम के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में कैफे के अंदर डांस और शराबियों द्वारा नोट उड़ाने के दृश्य स्पष्ट दिख रहे हैं। वायरल वीडियो के बाद पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना अनुमति ऐसे आयोजन पर सख्त कार्रवाई क्यों नहीं की गई। हंक कैफे के पास बार डांस कराने या इस तरह के मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित करने की कोई वैध अनुमति या लाइसेंस नहीं था। इसके बावजूद नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा था। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से ऐसे कैफे संचालकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी गतिविधियों पर अंकुश लग सके। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और वायरल वीडियो के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। यह घटना एक बार फिर जालौन में अवैध रूप से संचालित कैफे और उनमें हो रही आपत्तिजनक गतिविधियों को उजागर करती है।
बस्ती में ईसीसीई एजुकेटर पद पर रेंडम काउंसिलिंग प्रक्रिया के विरोध में अभ्यर्थियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया कि विज्ञापन में चयन मेरिट के आधार पर करने की बात कही गई थी, लेकिन इसके विपरीत रेंडम सूची जारी कर नियमों की अनदेखी की जा रही है। ज्ञापन में प्रार्थिनी जया देवी ने बताया कि उन्होंने रोजगार संगम पोर्टल पर ईसीसीई एजुकेटर पद के लिए पंजीकरण कराया था। उनकी मेरिट 252 होने के बावजूद उनका नाम रेंडम सूची में शामिल नहीं किया गया। उनका दावा है कि कम मेरिट वाले अभ्यर्थियों को सूची में स्थान दिया गया है, जो इस प्रक्रिया को नियमविरुद्ध और पारदर्शिता के खिलाफ बनाता है। धरना दे रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि रेंडम काउंसिलिंग से योग्य और पात्र उम्मीदवारों के साथ अन्याय हो रहा है। उन्होंने मांग की कि रेंडम सूची को तत्काल निरस्त किया जाए और मेरिट के आधार पर नई सूची जारी कर सभी पात्र अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कराई जाए। अभ्यर्थियों ने प्रशासन से इस मामले में शीघ्र हस्तक्षेप करने की अपील की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा। इस दौरान सुमन, अर्चना शुक्ला, संजू देवी, रोशनी, महक श्रीवास्तव, स्वाति यादव, कल्पना चौधरी, सुप्रिया और नेहा मिश्रा सहित कई अभ्यर्थी मौजूद रहीं।
हाथरस में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य पद के लिए दूसरे और अंतिम दिन मतदान हुआ। यह मतदान जिला न्यायालय परिसर के साथ-साथ सिकंद्राराऊ और सादाबाद में भी आयोजित किया गया, जहां अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर अधिवक्ताओं की लंबी कतारें देखी गईं, जिससे चुनावी माहौल जीवंत बना रहा। पूरे प्रदेश में बार काउंसिल के सदस्य पद के लिए कुल 333 प्रत्याशी मैदान में हैं। इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला प्रदेशभर के लगभग 2.5 लाख मतदाता करेंगे। हाथरस जिले में लगभग 1200 अधिवक्ता इस मतदान प्रक्रिया में शामिल हुए। मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बल तैनात किया गया और आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गईं ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। प्रशासन और बार काउंसिल के चुनाव अधिकारी मतदान प्रक्रिया पर लगातार नजर बनाए हुए थे। अधिवक्ताओं के हितों की होती है रक्षा... वरिष्ठ अधिवक्ता युवराज शर्मा ने बताया कि पूरे प्रदेश में कुल 2,49,808 मतदाता हैं। इस चुनाव के माध्यम से बार काउंसिल के 25 सदस्यों का निर्वाचन किया जाना है। बार काउंसिल के ये चुनाव न केवल संगठन की मजबूती के लिए महत्वपूर्ण हैं, बल्कि अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा और न्याय व्यवस्था को सुदृढ़ करने में भी अहम भूमिका निभाते हैं।
ललितपुर के मड़ावरा स्थित रोहिणी बांध में बुधवार दोपहर एक युवती ने छलांग लगा दी। युवती को डूबता देख एक युवक ने बांध में कूदकर उसकी जान बचाई। इसके बाद उसे तत्काल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार, मड़ावरा कस्बे के ब्लॉक मोहल्ला निवासी युवती घर से अपनी सहेली के घर जाने की बात कहकर निकली थी। हालांकि, वह सहेली के घर न जाकर सीधे रोहिणी बांध पहुंच गई। जब युवती ने बांध में छलांग लगाई, उस समय वहां से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने उसे देख लिया। उन्होंने पास में क्रिकेट खेल रहे लोगों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद सुरेंद्र नामक युवक तुरंत मौके पर पहुंचा और उसने बांध में कूदकर युवती को सुरक्षित बाहर निकाला। घटना की सूचना डायल 112 और 108 एम्बुलेंस को भी दी गई। 108 एम्बुलेंस की मदद से युवती को मड़ावरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों द्वारा उपचार किए जाने के बाद युवती की हालत में सुधार हुआ है। मड़ावरा पुलिस ने युवती के माता-पिता को घटना की सूचना दी, जिसके बाद वे अस्पताल पहुंचे। युवती की मां ने बताया कि उनकी बेटी सहेली के घर जाने की बात कहकर निकली थी। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उसने यह कदम क्यों उठाया। फिलहाल, युवती द्वारा यह आत्मघाती कदम उठाने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बांसवाड़ा के देवदा ग्राम पंचायत स्थित जीएसएस पर बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां तैनात सरकारी लाइनमैन दिनेश कुमार बिजली के पोल पर मरम्मत कार्य कर रहा था, तभी अचानक करंट का झटका लगने से ऊपर से नीचे गिर गए। करंट लगने के कारण दिनेश बुरी तरह झुलस गया, जिसे इलाज के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए उदयपुर रेफर कर दिया गया। शटडाउन था या नहीं, इसकी जांच की मांग हादसे के बाद मौके पर पहुंचे देवदा सरपंच प्रतिनिधि पुष्पेंद्र पारगी ने बताया कि दिनेश कुमार सरकारी कर्मचारी हैं और पोल पर काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि दिनेश ने शटडाउन लिया था या नहीं, या फिर काम के दौरान अचानक बिजली चालू कर दी गई। करंट का झटका इतना ज़ोरदार था कि वे सीधे नीचे आ गिरे। ग्रामीणों की मदद से पहुंचाया अस्पतालघटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों ने सरपंच प्रतिनिधि को सूचना दी। वे अपनी निजी गाड़ी से घायल लाइनमैन को लेकर तुरंत जिला अस्पताल पहुंचे, जहां से उदयपुर रेफर किया गया है। एसई बोले- जांच के निर्देश दिएविभाग के एसई भगवानदास बैरवा ने बताया कि हादसा कैसे हुआ और किसकी लापरवाही रही, इसके कारणों का पता लगाने के लिए जांच के निर्देश दिए हैं।
उन्नाव की रागिनी अवस्थी ने हरियाणा में आयोजित नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है। इस उपलब्धि से उन्होंने न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। उनकी यह सफलता युवाओं, विशेषकर बेटियों के लिए प्रेरणा बन गई है। मेडल जीतने के बाद रागिनी अवस्थी ने बताया कि उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर यह स्वर्ण पदक हासिल किया है। उन्होंने कहा कि यह दिन उनके लिए अप्रत्याशित था, लेकिन लोगों का प्यार और सम्मान पाकर उन्हें अपनी मेहनत सफल लगी। रागिनी ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय लगातार अभ्यास और आत्मविश्वास को दिया। पहले 2 तस्वीरें देखिए... पति को दिया सफलता का श्रेयअपनी सफलता का श्रेय देते हुए रागिनी ने सबसे पहले अपने पति का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि उनके पति ने घर में सबसे अधिक सहयोग किया और कभी भी उन्हें अभ्यास करने से नहीं रोका। कई बार जब उनका मन नहीं होता था, तब भी पति ने उन्हें पूरी लगन से अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया। रागिनी ने अपने कोच अजीत सर को भी इस सफलता का बड़ा श्रेय दिया, जिनके मार्गदर्शन में उन्होंने आगे बढ़ने का साहस किया। पहले भी जीतीं कई प्रतियोगिताएंरागिनी अवस्थी ने यह भी बताया कि इससे पहले भी वह कई प्रतियोगिताओं में जीत हासिल कर चुकी हैं। हाल ही में तीन-चार महीने पहले अलीगढ़ में आयोजित प्रतियोगिता में उन्होंने प्रथम पुरस्कार जीता था। इसके अतिरिक्त, बांगरमऊ और उन्नाव में आयोजित स्थानीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी वह विजेता रही हैं। लगातार सफलताओं के बाद उनके कोच ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए प्रोत्साहित किया, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें हरियाणा में नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेने का अवसर मिला। भारत का नाम रोशन करना लक्ष्यअपने भविष्य के लक्ष्य को लेकर रागिनी ने स्पष्ट किया कि उनका अगला उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करना है। वह अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में खेलकर भारत और उन्नाव का नाम रोशन करना चाहती हैं। बेटियों के लिए संदेश देते हुए रागिनी अवस्थी ने कहा कि “कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना।” उन्होंने कहा कि लड़कियों को समाज की बातों से डरने की जरूरत नहीं है। अपने सपनों को कभी मत छोड़ो, अपनी राह से मत हटो। मेहनत, अनुशासन और निरंतर प्रयास आपको उस मुकाम तक जरूर ले जाएंगे, जिसे आप हासिल करना चाहते हो।
पुलिस थाना सांगानेर ने लूट की एक सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना सांगानेर में मुकदमा दर्ज हुआ था जिसमें ने बताया था कि 10 जनवरी को शाम करीब 6 बजे उसके मोबाइल पर नंबर 9521557559 से कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम कुशागर बताते हुए कपड़ा खरीदने की बात कही और कपड़ा देखने के लिए उसे बुलाया। पीड़ित ने आरोपी को एटमल हॉस्पिटल के सामने स्थित अपनी दुकान पर आने को कहा। कुछ देर बाद एक कार में सवार चार युवक वहां पहुंचे और फोन कर पीड़ित को गाड़ी में बैठा लिया। इसके बाद पीड़ित के पास करीब 5 लाख रुपए नकद से भरा बैग था। चलती गाड़ी में मारपीट, पिस्टल दिखाकर लूट डीसीपी ईस्ट संजीव नैन ने बताया कि जैसे ही गाड़ी सांगानेर पुलिया के आगे पहुंची, आरोपियों ने परिवादी के साथ मारपीट शुरू कर दी और पिस्टल दिखाकर डराया। इसके बाद रुपए से भरा बैग छीनकर आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। सीसीटीवी, तकनीकी साक्ष्य और खुफिया सूचना से गिरफ्तारी गठित टीम ने घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की गहन जांच की। प्रारंभिक तौर पर कोई ठोस सुराग नहीं मिलने पर पुलिस ने स्मार्ट पुलिसिंग, तकनीकी विश्लेषण और आपराधिक सूचनाओं का संकलन किया। इसके बाद मामले में वांछित आरोपी चिंरजी लाल मीणा ( 25 साल) पुत्र मोहन लाल मीणा, निवासी रूपपुरा, थाना शिवदासपुरा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
उन्नाव में सरकारी जमीन से हटा अवैध कब्जा:करोड़ों की भूमि पर सालों से था भू-माफियाओं का कब्जा
उन्नाव जनपद में जिला प्रशासन ने भू-माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सदर तहसील क्षेत्र के कटरी पीपरखेड़ा इलाके में करोड़ों रुपये मूल्य की सरकारी जमीन पर वर्षों से चले आ रहे अवैध कब्जों को ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, कटरी पीपरखेड़ा क्षेत्र में कुछ भू-माफियाओं ने लंबे समय से सरकारी भूमि पर कब्जा कर रखा था। आरोप है कि इस जमीन पर न केवल अवैध निर्माण किए गए थे, बल्कि उसकी अवैध खरीद-फरोख्त भी की जा रही थी। यह भूमि करोड़ों रुपये की बताई जा रही है। पहले दो तस्वीरें देखिए... जिला प्रशासन को इस संबंध में लगातार शिकायतें मिल रही थीं। शिकायतों के बाद मामले की जांच कराई गई, जिसमें अवैध कब्जे की पुष्टि हुई। इसके उपरांत संबंधित कब्जाधारकों को पूर्व में नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन उन्होंने कब्जा नहीं हटाया। प्रशासन की बार-बार चेतावनी के बावजूद जब अवैध कब्जे नहीं हटाए गए, तो सख्त कदम उठाते हुए बुलडोजर कार्रवाई की गई। सहायक अभिलेख अधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के बीच अवैध निर्माणों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे, जिन्होंने प्रशासन के इस कदम का समर्थन किया। वहीं, भू-माफियाओं में अफरा-तफरी मच गई। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में शामिल व्यक्तियों या समूहों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। जनपद में अन्य सरकारी जमीनों की भी जांच की जा रही है। और जहां-जहां अवैध कब्जे पाए जाएंगे, वहां इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।
फतेहपुर में ट्रक की टक्कर से बच्चे की मौत:पतंग लेकर लौटते समय हादसा, चाचा के घर आया था
फतेहपुर में एक सड़क हादसे में 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। बुधवार दोपहर पतंग लेकर लौटते समय एक ट्रक ने उसकी साइकिल को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल किशोर को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह घटना जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के आंबापुर स्थित पीएनसी प्लांट के पास हुई। मृतक की पहचान हुसैनगंज थाना क्षेत्र के रसूलपुर निवासी चंद्र सेन के रूप में हुई है। चंद्र सेन हसवा में अपने चाचा गया प्रसाद के यहां रिश्तेदारी में आया था। बुधवार दोपहर करीब एक बजे वह कस्बे में पतंग लेने गया था। वापस लौटते समय पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन और स्थानीय लोग उसे तत्काल जिला अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा के 0 से 15 किलोमीटर के दायरे में सरकारी भूमि और नो मैन्स लैंड पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने की प्रक्रिया तेज की जाएगी। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने संबंधित अधिकारियों को सभी अतिक्रमण शीघ्र हटाने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों ने जिलाधिकारी को बताया कि इस क्षेत्र में सरकारी भूमि पर कुल 641 अवैध अतिक्रमण चिह्नित किए गए हैं। इनमें से टास्क फोर्स द्वारा अब तक 212 अतिक्रमण हटा दिए गए हैं। शेष अतिक्रमण को नियमानुसार हटाने की प्रक्रिया जारी है। जिलाधिकारी त्रिपाठी ने नो मैन्स लैंड पर चिह्नित अतिक्रमण को भी जल्द से जल्द हटाने का निर्देश दिया। उन्होंने भारत-नेपाल सीमा के संयुक्त सर्वेक्षण के लिए सर्वे ऑफ इंडिया को पत्र भेजने के लिए भी कहा। इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि टास्क फोर्स द्वारा की गई कार्यवाही की समीक्षा के लिए सभी संबंधित अधिकारी हर सप्ताह बैठक करें।
मुरादाबाद में मंगलवार सुबह कलेक्ट्रेट परिसर में एक आवारा रैपिड डॉग ने अचानक लोगों पर हमला बोल दिया। कलेक्ट्रेट में मौजूद अधिवक्ता, पुलिसकर्मी और आम राहगीर कुत्ते के निशाने पर आ गए। कुछ ही देर में एक के बाद एक कई लोगों को काटते हुए कुत्ते ने पूरे परिसर में अफरा-तफरी मचा दी।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कलेक्ट्रेट परिसर में घूम रहा यह आवारा कुत्ता अचानक आक्रामक हो गया और बिना किसी उकसावे के लोगों पर झपटने लगा। सबसे ज्यादा निशाना अधिवक्ताओं को बनाया गया, जो रोज़ाना की तरह अदालत संबंधी कार्यों के लिए परिसर में मौजूद थे। हमले में कई पुलिसकर्मी और वाहन सवार भी घायल हुए। हमले के बाद कलेक्ट्रेट परिसर में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। घायल लोगों को तत्काल जिला अस्पताल और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगाए गए। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, मंगलवार को एक ही कुत्ते द्वारा करीब 25 से 30 लोगों को काटे जाने की पुष्टि हुई है। इनमें अधिवक्ता, पुलिसकर्मी, स्कूटी सवार और पैदल राहगीर शामिल हैं। डॉक्टरों का कहना है कि सभी घायलों की हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन उन्हें निगरानी में रखा गया है। दो दिन पहले थाना में एक आवारा कुत्ते ने चार साल के मासूम बच्चे को काटकर मार डाला था गौरतलब है कि यह घटना ऐसे समय सामने आई है, जब दो दिन पहले ही मुरादाबाद के थाना डिलारी इलाके में एक आवारा कुत्ते ने चार साल के मासूम बच्चे को काटकर मार डाला था। इसके बावजूद आवारा कुत्तों को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से लोगों में नाराज़गी बढ़ती जा रही है।
शाहजहांपुर में हिंदू युवा संगठन के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रयागराज में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को गंगा स्नान से रोकने और उनके शिष्यों के साथ मारपीट का विरोध किया। संगठन ने बंडा क्षेत्र में अवैध धार्मिक स्थलों पर बुलडोजर चलाने की भी मांग की। प्रशासन ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। हिंदू युवा संगठन के संरक्षक राजेश अवस्थी के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को गंगा स्नान करने से रोका गया था। आरोप है कि उनके शिष्यों को शिखा पकड़कर घसीटा गया और बेरहमी से मारपीट की गई। संगठन ने इस घटना को सनातन धर्म और शंकराचार्य में आस्था रखने वालों की भावनाओं को आहत करने वाला बताया। उन्होंने मांग की कि इस घटना के लिए जिम्मेदार पुलिस प्रशासन के अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। साथ ही, जिम्मेदार अधिकारी शंकराचार्य से माफी मांगें और उन्हें सम्मान के साथ स्नान कराया जाए। संगठन ने एक स्थानीय मुद्दा भी उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि बंडा क्षेत्र में पिछले एक साल के दौरान कई धार्मिक स्थल अवैध रूप से बनाए गए हैं, जिनमें सरकारी भूमि पर भी निर्माण शामिल है। उन्होंने आशंका जताई कि एक धार्मिक स्थल के निर्माण से दो समुदायों के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। संगठन की मांग है कि ऐसे अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
रतलाम के लक्ष्मणपुरा पीएंडटी कॉलोनी के रेलवे क्षेत्र में बनाई गई अवैध मजार को बुधवार को हटाया गया। रेलवे और जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध मजार पर जेसीबी चला कर तोड़ जगह को समतल कर दिया। अवैध मजार रेलवे के सरकारी मकानों) बीच बना रखी थी। रेलवे के सालों पुराने मकान बने हुए है। उन्हीं में से एक मकान के अंदर किसी ने मजार बना रखी थी। बाद में उस मजार पर पतरे का शेड और जाली लगाकर जगह को कवर कर लिया। रेलवे को दो दिन पूर्व इस मजार के बारे में पता चला। जिला प्रशासन को अवगत कराया। इसके बाद बुधवार सुबह जिला व पुलिस प्रशासन, रेलवे, आरपीएफ, जीआरपी द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध मजार के अतिक्रमण पर पर जेसीबी चलाकर हटा दिया। पूरे स्थान को समतल कर दिया। जो शेड बनाए गया था उसके पतरे व जाली भी जब्त कर रेलवे अपने साथ ले गया। जीआरपी थाना प्रभारी मोतीराम चौधरी ने बताया कि अवैध निर्माण किया गया था। रेलवे से सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई है। जांच की जा रही है। इस दौरान अपर कलेक्टर डॉ शालिनी श्रीवास्तव, एएसपी राकेश खाखा, आरपीएफ कमांडेंट आरके शर्मा, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, जीआरपी थाना प्रभारी मोतीराम चौधरी, थाना औद्योगिक प्रभारी सत्येंद्र रघुवंशी, स्टेशन रोड थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह जादौन समेत भारी संख्या में पुलिस और रेलवे का बल मौजूद रहा। क्या बोले अधिकारी अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव ने बताया पिछले दो दिन पूर्व धार्मिक स्ट्रेक्टर बनाकर अतिक्रमण किया गया था। रेलवे ने इसकी सूचना दी थी। कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित ना हो इसके लेकर हम यहां मौजूद रहे है। एएसपी राकेश खाखा ने बताया कि जीआरपी की ओर से सूचना दी गई कि रेलवे क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण कर धार्मिक स्थल का रूप दिया गया था। इसका इफेक्ट शहर में भी पड़ता। मौके पर रहकर निर्माण को पृथक किया है। रेलवे इसकी जांच कर रहा है। देखे कार्रवाई की तस्वीरें...
अंबेडकरनगर जिले के अकबरपुर नगर पालिका क्षेत्र में बुधवार को अयोध्या मार्ग पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर नगरपालिका ईओ, सीओ और तहसीलदार की टीम ने भारी पुलिस बल और दर्जन भर बुलडोजरों की मौजूदगी में यह कार्रवाई की। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अयोध्या मार्ग पर लगने वाले जाम की समस्या को खत्म करना और सड़क का चौड़ीकरण करना है। यह अभियान ग्लोबल विजडम स्कूल से पुरानी तहसील तिराहा तक चलाया गया। इस दौरान सड़क और पटरी पर अवैध रूप से कब्जा जमाए दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। जेसीबी मशीनों की मदद से अवैध टिन शेड, मकान की दीवारें और नालियों के ऊपर बने पक्के निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। अतिक्रमण विरोधी टीम के इलाके में पहुंचते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदारों ने प्रशासन की कार्रवाई शुरू होने से पहले ही अपने सामान और अवैध निर्माण को खुद हटाना शुरू कर दिया था। हालांकि, अभियान के दौरान कुछ जगहों पर अतिक्रमण हटा रही टीम और स्थानीय लोगों के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई। अभियान सुचारु रूप से चलाने के लिए अकबरपुर-अयोध्या मार्ग पर आवागमन बंद कर दिया गया था। साथ ही, तहसील तिराहे पर बैरिकेडिंग भी की गई थी।
बूंदी जिले में जैन मंदिरों को निशाना बनाने का सिलसिला जारी है। इसी माह तीसरी बार जैन मंदिर में चोरी की वारदात सामने आई है। दबलाना थाना क्षेत्र के धाभाइयों का नया गांव स्थित जैन मंदिर में मंगलवार देर रात चोरों ने धावा बोल दिया।चोर मंदिर से अष्टधातु की 3 प्रतिमाएं, चांदी का छत्र, सिंहासन, चांदी का नारियल और गुल्लक सहित अन्य कीमती सामान चुराकर फरार हो गए। इस घटना से क्षेत्र में रोष का माहौल है। यह जनवरी में एक महीने में तीसरी घटना है। इससे पहले बड़ानयागांव और नैनवा क्षेत्र के जैन मंदिरों में भी चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। हालांकि, अब तक किसी भी मामले का खुलासा नहीं हो पाया है, जिससे जैन समाज में रोष व्याप्त है। CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिसथाना अधिकारी प्रिया व्यास ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर बुधवार सुबह करीब 7 बजे दबलाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।फिलहाल चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और घटनास्थल से तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। रात्रि गश्त बढ़ाने की मांगमंदिर अध्यक्ष बिरधि चंद जैन और चेतन जैन ने बताया कि इस चोरी की घटना से श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। ग्रामीणों ने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
सैंपऊ के झीलरा स्थित एक आवासीय कोचिंग सेंटर से बीती रात छह छात्र अचानक गायब हो गए। पुलिस ने इनमें से तीन छात्रों को ढूंढ लिया है, जबकि अन्य तीन अपने घर पहुंच गए हैं। यह घटना गुरुकुल नवोदय कोचिंग एंड लर्निंग सेंटर में हुई, जो आवासीय सुविधा भी प्रदान करता है। छात्रों के गायब होने की सूचना मिलते ही परिजन रात में ही कोचिंग सेंटर पहुंचे। उन्होंने बच्चों की तलाश शुरू की, लेकिन रात भर उनका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने कोचिंग सेंटर पर हंगामा किया। जानकारी के अनुसार कुछ छात्र महुआ खेड़ा कंचनपुर थाना क्षेत्र में मिले। पुलिस उन्हें थाने ले आई। थाना प्रभारी रविंद्र रावत ने तीन छात्रों से पूछताछ की। इस दौरान छात्रों के परिजन और कोचिंग संचालक भी थाने पहुंच गए। वहीं, अन्य तीन छात्रों के अपने-अपने घर पहुंचने की सूचना है। पुलिस इस पूरे मामले को लेकर छात्रों के परिजनों और कोचिंग संचालक से पूछताछ कर रही है।
विदिशा के मुखर्जी नगर रोड पर रायपुर स्कूल के पास बुधवार सुबह एक सड़क हादसे में नगर पालिका कर्मचारी खेलान सिंह वाल्मीकि की मौत हो गई। भोपाल की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि खेलान सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बाइक को एक किलोमीटर घसीटाप्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर के बाद बस चालक बाइक को लगभग एक किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले गया। चावल वाली माता मंदिर के पास जाकर बाइक बस से अलग हुई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बस चालक को गिरफ्तार कर लिया। मृतक का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया जा रहा है। खेलान सिंह वाल्मीकि विदिशा नगर पालिका में कार्यरत थे। वह बुधवार सुबह मुखर्जी नगर स्थित एक निजी अस्पताल से अपने परिजनों से मिलकर घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। अस्पताल से लौट रहे थेमृतक खेलान सिंह के परिवार में चार बच्चे हैं, जिनमें एक बेटी और तीन बेटे शामिल हैं। इस घटना से परिवार सदमे में है। परिचितों के अनुसार, खेलान सिंह की पत्नी की तबीयत खराब होने के कारण उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। खेलान सिंह रात भर अस्पताल में रुके थे और सुबह घर लौटते समय हादसे का शिकार हो गए।
सीधी कलेक्ट्रेट कार्यालय में बुधवार को नौगवां धीर सिंह गांव की रहने वाली मुनिया भुजवा अपनी 20 वर्षीय बेटी रानी भुजवा को लेकर पहुंचीं। करीब 2 फीट कद की बेटी को साथ लेकर पहुंची मां ने कलेक्टर से इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाई। तीन साल पहले हुआ था हमला मुनिया भुजवा ने बताया कि करीब तीन साल पहले परिवार के ही एक व्यक्ति ने रानी के साथ मारपीट की थी। लाठी से किए गए हमले में रानी की रीढ़ की हड्डी टूट गई। इस घटना के बाद से उसकी सेहत लगातार बिगड़ती चली गई और अब वह सामान्य रूप से चलने-फिरने में भी असमर्थ है। चलने-फिरने में असमर्थ, हर वक्त दर्द रानी अब सीधी खड़ी होकर चल नहीं पाती है। उसे झुककर चलना पड़ता है और हर समय तेज दर्द सहना पड़ता है। मां का कहना है कि बेटी की हालत देखकर वह हर दिन परेशान रहती हैं, लेकिन इलाज के लिए उनके पास कोई साधन नहीं है। आर्थिक हालत कमजोर, इलाज कराना मुश्किल पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है। रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करना ही मुश्किल हो रहा है, ऐसे में बेटी के इलाज और दवाइयों का खर्च उठा पाना उनके लिए संभव नहीं है। इसी वजह से उन्होंने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मदद की अपील की। मामला दर्ज, लेकिन मदद नहीं मिली मां मुनिया भुजवा ने बताया कि मारपीट की घटना को लेकर थाने में मामला दर्ज कराया गया था, जो अभी न्यायालय में चल रहा है। इसके बावजूद अब तक इलाज या पुनर्वास के लिए कोई ठोस मदद नहीं मिल पाई है। प्रशासन ने दिया मदद का भरोसा इस मामले में अपर कलेक्टर बीपी पांडे ने बताया कि महिला अपनी बेटी के साथ आवेदन लेकर आई थी। आवेदन मिलने के बाद पूरे मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं के तहत इलाज के लिए जो भी संभव मदद होगी, वह दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम सकूली में नहर किनारे चल रहे जुए फड़ पर पुलिस ने दबिश दी। इस कार्रवाई में 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 46,700 रुपए जब्त किए गए। दरअसल, सिटी कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की टीम को सूचना मिली थी कि ग्राम सकूली के नहर किनारे जुआ खेला जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने देर रात छापेमारी की। मौके से पकड़े गए सभी 10 जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट 2022 की धारा 3(2) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्होंने न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार किए गए जुआरियों में गुन्नी राम साहू (50), अनिल कश्यप (24), राहुल राठौर (24), राजू राठौर (51), अजय केवट (29), भरत राठौर (52), कोमल भार्गव (54), नरेंद्र राठौर (52), कृष्ण कुमार साहू (36) और प्रीतम राठौर (28) शामिल हैं।
महराजगंज जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं का खुलासा हुआ है। कई ग्राम पंचायतों में मजदूरों की अनुपस्थिति के बावजूद उनकी ऑनलाइन हाजिरी दर्ज की जा रही है, जिससे योजना की पारदर्शिता और विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार, कुछ पंचायतों में कार्यस्थलों पर मजदूर मौजूद नहीं होते, फिर भी मनरेगा के रिकॉर्ड में उन्हें उपस्थित दिखाया जाता है। मजदूरों ने आरोप लगाया है कि उनसे या तो काम नहीं कराया जाता या आधा-अधूरा काम कराकर पूरी हाजिरी चढ़ा दी जाती है। इसके बावजूद, उन्हें मिलने वाले भुगतान में कटौती की जाती है। कई ऐसे मामले भी सामने आए हैं, जहाँ मजदूरों को यह जानकारी ही नहीं होती कि उनके नाम से हाजिरी दर्ज की जा रही है। इस स्थिति के कारण, वास्तविक जरूरतमंद मजदूरों को न तो समय पर रोजगार मिल पा रहा है और न ही उन्हें पूरी मजदूरी मिल पा रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि तकनीक आधारित व्यवस्था होने के बावजूद मनरेगा कार्यों की निगरानी बेहद कमजोर है। जिम्मेदार अधिकारी मोबाइल नेटवर्क और ऐप में तकनीकी खामियों का हवाला देकर अपनी जवाबदेही से बच रहे हैं। इस पूरे मामले पर जनप्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने चिंता जताई है। उन्होंने मनरेगा योजना के मूल उद्देश्य को पुनः स्थापित करने और वास्तविक लाभार्थियों को उनका हक दिलाने के लिए विस्तृत जांच की मांग की है।
उदयपुर में खाई में गिरी ओवरलोड जीप, 3 की मौत:ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा, एक दर्जन से ज्यादा घायल
उदयपुर जिले के कोटड़ा थाना क्षेत्र के डिंगावरी में एक भीषण सड़क हादसा सामने आया, जहाँ सवारियों से भरी एक जीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, जीप बिलवन से सवारियां लेकर कोटड़ा की ओर जा रही थी, तभी अचानक ब्रेक फेल होने के कारण ड्राइवर जीप पर नियंत्रण खो बैठा। जीप में क्षमता से अधिक सवारियां भरी होने के कारण हादसा और भी गंभीर हो गया। हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया। सूचना मिलने पर कोटड़ा पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तुरंत कोटड़ा अस्पताल पहुँचाया गया। डॉक्टरों ने घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। कोटडा पुलिस ने तीनों शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और परिजनों को सूचना दी है।
दौसा जिले के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर की बदतर व्यवस्थाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं। पिछले दिनों ड्यूटी टाइम पर एक भी डॉक्टर नहीं मिलने की लापरवाही के बाद अब नाइट ड्यूटी पर डॉक्टर नहीं मिलने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत पर बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सीताराम मीणा ने सीएचसी पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान अस्पताल के डॉक्टर निर्धारित ड्रेस कोड में नहीं थे। सीएमएचओ ने सुधार नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी देते हुए कहा कि मरीजों को आज के बाद चिकित्सा सुविधा का यह गेट कभी बंद नहीं मिलना चाहिए। पहले देखें निरीक्षण से जुड़ी फोटो... यह था पूरा मामला दरअसल, मंगलवार रात करीब 8 बजे स्थानीय निवासी एक गर्भवती को डिलीवरी के लिए परिजन अस्पताल लेकर आए थे, जहां नाइट शिफ्ट का एक भी डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं मिला। काफी देर तक परेशान होने के बाद परिजन मजबूरन महिला को सिकराय उप जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी सकुशल डिलीवरी कराई गई। प्रसूता के परिजनों ने मानपुर अस्पताल में डॉक्टर नहीं मिलने की शिकायत सीएमएचओ से की। CCTV से हुई शिकायत की पुष्टि सीएमएचओ ने सीएचसी पहुंचकर परिसर का दौरा करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद अस्पताल प्रभारी से नाइट ड्यूटी में डॉक्टर नहीं मिलने की शिकायत के बारे में जानकारी ली। शिकायत की पुष्टि करने के लिए सीएमएचओ ने सीसीटीवी फुटेज देखे तो पूरा मामला सही पाया गया। इस पर सीएमएचओ ने रोस्टर वाइज ड्यूटी चार्ट तैयार कर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की हिदायत दी। सुधार के निर्देश दिए हैं- CMHO सीएमएचओ डॉ. सीताराम मीणा ने बताया कि बीते दिनों अस्पताल में 3 घंटे तक एक भी डॉक्टर नहीं मिलने का गंभीर मामला सामने आया था। जिसके बाद बीती रात को नाइट शिफ्ट में डॉक्टर नहीं मिलने की शिकायत मिली थी। अस्पताल में डॉक्टर्स की लापरवाही को लेकर बार-बार मिल रही शिकायतें गंभीर मामला है। अस्पताल प्रभारी को व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए हैं।
डीडवाना जिले के निमोद कस्बे में 25 जनवरी रविवार को विराट हिंदू सम्मेलन आयोजित होगा। इसकी तैयारियां जोरों पर हैं। सम्मेलन के लिए महाप्रसाद तैयार करने हेतु कार्यकर्ता घर-घर जाकर अन्न और घी का संग्रह कर रहे हैं। आयोजन समिति के सदस्य अजय सोनी ने बताया कि 25 जनवरी से एक दिन पहले शाम को एक वाहन रैली निकाली जाएगी। इसी दिन रात्रि में बांसा ग्राम स्थित मुरली मनोहर जी के मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन के मुख्य दिन 25 जनवरी रविवार को सुबह 9 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा में बल्डा धाम के महंत श्री सीताराम जी महाराज उपस्थित रहेंगे। कलश यात्रा के बाद गोपाल जी के मंदिर के सामने विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन होगा। सम्मेलन में पंडित गजेंद्र गोपाल जी केराप और निंबाकाचार्य जी प्रेरक उद्बोधन देंगे। श्यामसुन्दर सैनी के अनुसार एकत्रित अन्न और घी से तैयार महाप्रसाद शाम की आरती के बाद श्रद्धालुओं को वितरित किया जाएगा। रात्रि में भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा। आयोजकों ने बताया कि इस धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन को लेकर ग्रामीणों और श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है।
अजमेर जिले के श्रीनगर में विद्युत विभाग में कार्यरत 30 साल के लाइनमैन को ड्यूटी के दौरान सीने में दर्द हो गया। सीने में दर्द होने के बाद वह खुद स्थानीय अस्पताल उपचार के लिए पहुंच गया। वहां से लाइनमैन को अजमेर के जेएलएन अस्पताल रेफर कर दिया। इस दौरान अजमेर पहुंचने से पहले ही लाइनमैन की डेथ हो गई। डॉक्टर के अनुसार हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हुई है। जानकारी के अनुसार श्रीनगर विद्युत विभाग कार्यालय में ग्राम जिलवाड़ा व रामपुरा अहिरान फीडर पर लाइनमैन वरुण सिंह गुर्जर(30) कार्यरत था। जिसको ड्यूटी के दौरान श्रीनगर विद्युत कार्यालय में ही अचानक सीने में दर्द होने लग गया। सीने में दर्द होने के कारण वह खुद पास ही में स्थित श्रीनगर चिकित्सालय में चला गया। जहां डॉक्टर ने जांच कर प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेंस से अजमेर के जेएलएन अस्पताल रेफर कर दिया। लाइनमैन वरुण सिंह ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में ही एंबुलेंस में दम तोड़ दिया। जब उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों से मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई मौत से लाइनमैन के साथ काम करने वाले अन्य कार्मिक स्तब्ध है। 10 दिन पहले भी हुआ था सीने में दर्द लाइनमैन वरुण सिंह की मौत के 10 दिन पूर्व भी उसे सीने में दर्द की शिकायत हुई थी। इसके बाद श्रीनगर चिकित्सालय में उसका उपचार कर डॉक्टर ने इलाज के लिए परामर्श दिया था। लाइनमैन दर्द रुक जाने से इस और ज्यादा ध्यान नहीं दिया। AEN राहुल कुंडर ने बताया कि करीब 3 साल से वरुण सिंह श्रीनगर में कार्यरत था। लाइनमैन की पोस्ट पर यहां पर कार्य कर रहा था। काम करते वक्त उसे सीने में दर्द होने लगा। स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से उसे अजमेर रेफर कर दिया। रास्ते में उसकी मौत हो गई। वरुण सिंह शादीशुदा था। उसके दो बच्चे हैं। वरुण सिंह का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को आज सुपुर्द किया गया। ( इनपुट- योगेश कुमावत, श्रीनगर) ये खबर भी पढ़ें.. जैसलमेर घूमने आए पर्यटक की हार्ट अटैक से मौत:इंदौर से 6 दोस्तों का ग्रुप आया था सम, कल्चर प्रोग्राम देखते समय गई युवक की जान जैसलमेर में 37 साल के पर्यटक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। युवक अपने साथियों के साथ रविवार रात सम पहुंचा। सभी रिसॉर्ट में चल रहे कल्चर प्रोग्राम को देख रहे थे। तभी अचानक राहुल अचेत होकर गिर गया। (पढ़ें पूरी खबर)
रावतसर में बस-ट्रक टक्कर पर केस दर्ज:22 घायल हुए थे, बस ड्राइवर पर लापरवाही से चलाने का आरोप
हनुमानगढ़ के रावतसर में मंगलवार को हुए सड़क हादसे के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया है। ट्रक ड्राइवर शिवरतन ने बस ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। रावतसर थाना पुलिस के अनुसार, परिवादी शिवरतन निवासी वार्ड नंबर 1, नोखा, बीकानेर ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 20 जनवरी को सुबह करीब 2 बजे वह अपने ट्रक (नंबर आरजे 62ए 2975) में किन्नू भरकर श्रीगंगानगर से हैदराबाद जा रहा था। मंगलवार सुबह करीब 8 बजे रावतसर के पास 31 डीडब्ल्यूडी क्षेत्र में सामने से आ रही स्लीपर बस (नंबर आरजे-13-पीए-9352) के चालक ने तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसके ट्रक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और शिवरतन को गंभीर चोटें आईं। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत स्थिर बताई गई। पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर बस चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एएसआई विजेंद्र शर्मा को सौंपी गई है। गौरतलब है कि मंगलवार सुबह करीब 8.15 बजे हुई इस दुर्घटना में कुल 22 लोग घायल हुए थे। सुबह के समय कोहरे के कारण दृश्यता भी काफी कम थी।
बलौदाबाजार जिले में पलारी-आरंग मार्ग पर बुधवार सुबह एक सड़क दुर्घटना हुई। भरूवाडीह नाला के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चीखली निवासी ये दोनों युवक पलारी की ओर जा रहे थे। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, दोनों युवक कथित तौर पर शराब के नशे में थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही स्कॉर्पियो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दूर जा गिरे। एक युवक के पैर में गंभीर चोट आई है, जबकि दूसरा भी घायल हुआ है। हादसे के बाद स्थानीय निवासियों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस सेवा को सूचना दी। घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। दुर्घटना के बाद स्कॉर्पियो का चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। गिधपुरी पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और मामले की जांच कर रही है। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी है।
देवास में पेंशनरों ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन:डिजिटल कार्ड, धारा 49 हटाने सहित कई मांगें रखीं
देवास में प्रदेश पेंशनर महासंघ के सदस्यों ने प्रदेश संरक्षक विष्णु वर्मा के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जिलाधीश के नाम ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन के माध्यम से पेंशनरों की वर्षों से लंबित समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग की गई। प्रदेश संरक्षक विष्णु वर्मा ने बताया कि पेंशनरों पर लागू धारा 49 को तत्काल समाप्त किया जाए और छत्तीसगढ़ की बाध्यता भी खत्म की जाए। उन्होंने यह भी मांग की कि 65 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पेंशनरों के आयुष्मान कार्ड तुरंत बनाए जाएं, ताकि उन्हें स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके। इसके अतिरिक्त, छठवें वेतनमान का एरियर शीघ्र भुगतान करने की मांग की गई। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि जिस प्रकार अन्य वर्गों को राहत दी जा रही है, उसी तर्ज पर कर्मचारियों को भी 50 हजार रुपए की अग्रिम राशि (अग्रेसिया) प्रदान की जाए। इस दौरान पेंशनर महासंघ के सदस्यों ने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी भी की। महासंघ ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया, तो पेंशनर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे और सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।
ब्यावर में श्रीयादे माताजी जयंती के अवसर पर चतुर्थ निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन मंगलवार शाम को संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में 11 जोड़ों का विवाह वैदिक रीति-रिवाजों के अनुसार कराया गया।समारोह में कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत, माटी कला बोर्ड अध्यक्ष प्रहलाद राय टांक, ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत, बाबरा सरपंच और जैतारण प्रधान ने भाग लिया। इन सभी अतिथियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। प्रजापति समाज ब्यावर और अन्य क्षेत्रों के समाजबंधुओं ने भामाशाह के रूप में कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर सहयोग किया। एजीएफ फाउंडेशन के प्रभारी राजेंद्र सोनी ने सभी नवविवाहित जोड़ों को 7 आवश्यक उपहार सामग्री भेंट की। मंत्री अविनाश गहलोत ने भी सभी 11 जोड़ों को स्टॉल प्रदान कर आशीर्वाद दिया। भामाशाहों को किया सम्मानित 11,000 रुपए या उससे अधिक का सहयोग देने वाले भामाशाहों को प्रजापति समाज ब्यावर द्वारा दुपट्टा, साफा और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। उपहार या राशि के रूप में सहयोग देने वाले अन्य भामाशाहों को भी दुपट्टा और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। दूल्हा-दुल्हन की शोभायात्रा निकालीविवाह सम्मेलन से पूर्व प्रातः तेजा चौक मंदिर से दूल्हा-दुल्हन की शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा चांग गेट, श्री श्रीयादेश्वर महादेव मंदिर (चमन चौराहा), तेलियान चौपड़ और मेवाड़ी गेट से होते हुए समारोह स्थल शिव बाड़ी पहुंची। यहां समाज के वरिष्ठजनों की उपस्थिति में तोरण की रस्म अदा की गई, जिसके बाद मंच पर वरमाला कार्यक्रम संपन्न हुआ।पंडित जितेंद्र दाधिच और उनकी टीम ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विवाह फेरे संपन्न कराए। इसके उपरांत नवविवाहित जोड़ों को विधिवत रूप से विदा किया गया। सैकड़ों लोग रहे मौजूदइस अवसर पर जयंती अध्यक्ष राकेश जलाधरा, संरक्षक गोपाल पीटीआई, गोविंद किरोड़ीवाल, गोपाल कपूरपूरा, सत्यनारायण सैंगटिया, बजरंग धुवारिया, दौलत किरोड़ीवाल, श्याम ओस्तवाल, मोहनलाल ओस्तवाल, कन्हैयालाल रेणवाल, राधेश्याम (पूर्व पार्षद), रवि कुवाडिया, सोहनलाल, रामप्रसाद दुम्बीवाल, शिवनारायण कारगवाल, चांदमल सैंगटिया, माणक किरोड़ीवाल, मुन्नालाल कुवाडिया, धीरेंद्र धूमाणिया, रामलाल हलवाई, राजेश, शिवलाल बेरा, गोपाल मुरैला, ललित बाबरिया, मनमोहन मुरैला, विनोद रावरिया, राकेश बाबरिया, गोपाल दुम्बीवाल, हीरालाल मोरवाल, लादू ओस्तवाल, मदन मंडावरा, श्रवण प्रजापति, जयनारायण मिश्रेला और मुरली सैन सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु मौजूद रहे।
देहरादून में बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अंतर्गत आयोजित प्रतिष्ठित ओपन नेशनल बास्केटबॉल टूर्नामेंट में झारखंड की टीम उपविजेता रही। इस टीम में बोकारो के गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल (GGPS) के छात्र ऋषभ राज ने भी पार्टिसिपेट किया था। यह नेशनल कंपीटिशन 4 से 10 अक्टूबर तक देहरादून में आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न राज्यों की टीमों ने उत्साह, खेलभावना और प्रतिस्पर्धात्मक जज़्बे के साथ हिस्सा लिया। बोकारो GGPS के ऋषभ राज झारखंड से चयनित 12 खिलाड़ियों में शामिल रहे, जो विद्यालय के लिए अत्यंत गर्व का विषय है। झारखंड टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कियाउत्कृष्ट तालमेल, सशक्त सहनशक्ति एवं मैच के दौरान बेहतरीन संतुलन का परिचय देते हुए झारखंड टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और अंततः चैंपियनशिप की उपविजेता घोषित हुई। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर GGPS के प्राचार्य अभिषेक कुमार ने ऋषभ राज को उनकी प्रशंसनीय सफलता के लिए हार्दिक बधाई दी। साथ ही उन्होंने ऋषभ के उज्ज्वल भविष्य एवं आगामी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि यह युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर आगे भी निरंतर चमकता रहेगा।
चूरू जिले के रतनगढ़ में बुधवार को मेगा हाईवे पर दो ट्रोले आमने-सामने टकरा गए। इस हादसे में ईंटों से भरा एक ट्रोला पलट गया, जिससे सड़क पर आवागमन बाधित हो गया। घटना में एक ट्रोले का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना रणधीरसर पहाड़ी के पास हुई। पुलिस के अनुसार मेगा हाईवे पर दो ट्रोले की सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ईंटों से भरा एक ट्रोला सड़क पर ही पलट गया, जबकि दूसरा खाली ट्रोला सड़क से नीचे उतर गया। हादसे में शोभासर निवासी ट्रोला ड्राइवर बिजूराम जाट घायल हो गए। उन्हें पड़िहारा टोल की एंबुलेंस से रतनगढ़ के जालान जिला अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बिजूराम की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और पड़िहारा टोल कर्मचारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दुर्घटनास्थल का जायजा लिया और यातायात को सुचारु करने का प्रयास किया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी।
एबीवीपी की शाजापुर नगर इकाई ने बुधवार को एमजी कॉन्वेंट स्कूल में “विवेकानंद वीथिका” कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर रखा गया, जिसका उद्देश्य युवाओं को उनके विचारों, जीवन मूल्यों और देश के निर्माण में उनकी भूमिका से जोड़ना रहा। युवाओं को मिला प्रेरणा का संदेश कार्यक्रम में शाजापुर एसडीओपी अजय मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। वहीं नगर अध्यक्ष अशोक सलोकिया विशेष अतिथि रहे। अतिथियों ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्वामी विवेकानंद के जीवन से जुड़े प्रसंग बताए। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी युवाओं को सही दिशा दिखाते हैं और आत्मविश्वास, देशप्रेम व सेवा की भावना को मजबूत करते हैं। 34 स्थानों पर होंगे कार्यक्रम नगर मंत्री पवन गुर्जर ने बताया कि एबीवीपी की शाजापुर नगर इकाई द्वारा “विवेकानंद वीथिका” के तहत कुल 34 स्थानों पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन आयोजनों के माध्यम से विद्यार्थियों तक स्वामी विवेकानंद के विचारों को सरल तरीके से पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर जोर कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थी, शिक्षक और एबीवीपी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन युवाओं को राष्ट्र निर्माण में अपनी जिम्मेदारी समझने और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने के संदेश के साथ हुआ।
लोहा पीटा समाज के 50 से अधिक वोट कटे:मैनपुरी में सत्यापन न होने पर डीएम से दोबारा बनवाने की गुहार
मैनपुरी के स्टेशन रोड पर निवास कर रहे लोहा पीटा समाज के 50 से अधिक सदस्यों के नाम मतदाता सूची से काट दिए गए हैं। समाज के लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है और अपने वोट दोबारा बनवाने की मांग की है। यह मामला उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा लागू की गई 'SIR' (सत्यापन, पहचान और पंजीकरण) प्रक्रिया से जुड़ा है। इस प्रक्रिया के तहत 2003 से मतदाताओं का सत्यापन कर उन्हें मतदाता सूची में शामिल किया जाना था। हालांकि, स्टेशन रोड पर रहने वाले लोहा पीटा समाज के लोगों का सत्यापन नहीं हो पाया, जिसके कारण उनके वोट काट दिए गए। जिलाधिकारी कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए समाज के सदस्यों ने बताया कि उन्हें इस प्रक्रिया की कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने अपनी घुमंतू जाति का हवाला देते हुए कहा कि वे एक स्थान पर स्थायी रूप से नहीं रहते, बल्कि जगह-जगह घूमते रहते हैं। इसी कारण वे सत्यापन प्रक्रिया से अनभिज्ञ रहे। समाज के लोगों मीरा देवी, राजकुमारी, गुंजन, मीरा और सावित्री देवी ने मांग की है कि उन्हें नई मतदाता सूची में शामिल किया जाए और उनके मतदान के अधिकार को बहाल किया जाए। इस मांग को लेकर उन्होंने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन भी किया।
मैनपुरी में एक परिवार ने अपने रिश्तेदारों पर भूमि पर जबरन कब्जा करने और अवैध निर्माण का आरोप लगाया है। पीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी (डीएम) अंजनी कुमार सिंह से शिकायत कर निर्माण रुकवाने और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने की गुहार लगाई है। जिलाधिकारी ने शिकायत मिलने के बाद तहसील को मामले की सूचना दे दी है और मौके पर नापतोल कराने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि विवाद की स्थिति में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहेगा और हो रहे निर्माण कार्य को बंद कराया जाएगा। कुरावली तहसील के शरीफपुर मौजा निवासी भूदेव सिंह ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वे पिछले तीन महीने से अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। भूदेव सिंह के अनुसार, उनके सहखातेदार पहुँची लाल पुत्र भूमिराज और अन्य व्यक्तियों ने उनकी हिस्से वाली भूमि पर जबरन कब्जा कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ये लोग दबंग किस्म के हैं और उन्हें परेशान कर रहे हैं। वहीं, पहुँची लाल ने इन आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि वे अपनी जमीन के हिस्से में ही निर्माण कार्य कर रहे हैं। पहुँची लाल का दावा है कि भूदेव सिंह और उनका परिवार एटा में निवास करता है और कई वर्षों से उनका गांव से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब उन्होंने निर्माण कार्य शुरू किया, तो भूदेव सिंह उन्हें धमकी दे रहे हैं और फर्जी शिकायतें कर रहे हैं। भूदेव सिंह ने अपनी शिकायत में यह भी कहा है कि विपक्षीगण अत्यंत धनवान और बलवान व्यक्ति हैं, जबकि वह उनके मुकाबले कमजोर हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि उक्त लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को रुकवाया जाए और प्रार्थी व उनके परिवार की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
सीएम भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में राजस्थान एयरोस्पेस और डिफेंस पॉलिसी-2026 को मंजूरी दी गई है। कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि इस पॉलिसी से राजस्थान में स्पेस और डिफेंस कें कई प्रोजेक्ट्स लग सकेंगे। प्रदेश में हवाई जहाज का बनना, इंजीयनिरिंग डिजाइन, डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स सहित कई यूनिट्स लग सकेंगी। राज्य सरकार इस पॉलिसी के तहत ट्रेनिंग कोस्ट की 50 प्रतिशत राशि का पुर्नभरण करेगी। इसके साथ ही कैपिटल सब्सिडी सहित कई तरह की सब्सिडी देगी। इसके तहत लॉर्ज, मेगा और अल्ट्रा मेगा प्रोजेक्ट्स लगेंगे। खबर अपडेट की जा रही है...
कानपुर के गोविंद नगर के दादा नगर इंडस्ट्रियल एरिया में बुधवार तड़के उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक प्लास्टिक दाना फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और फैक्ट्री के बाहर खड़े तीन लोडरों के साथ पास की इमारत को भी अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 9 गाड़ियों ने करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है, हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई। गोविंद नगर के अतिरिक्त निरीक्षक अभय प्रताप सिंह के अनुसार, किदवई नगर निवासी नन्हे की दादा नगर इंडस्ट्रियल एरिया में जय ट्रेडर्स के नाम से प्लास्टिक दाना फैक्ट्री है। बुधवार तड़के करीब 4:45 बजे फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से आग लगी। आग ने फैक्ट्री में रखे प्लास्टिक दाने को तेजी से अपनी चपेट में ले लिया, जिससे लपटें भड़क उठीं। ऊंची लपटों से आसपास की इमारतें भी घिरीं कुछ ही देर में फैक्ट्री से ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। आग ने दाना फैक्ट्री के पीछे स्थित घड़ियों के गोदाम विनायक ट्रेडर्स को भी अपनी चपेट में ले लिया। इसके अलावा फैक्ट्री के बाहर खड़े तीन लोडर भी धू-धूकर जल उठे। जब तक पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, दो मंजिला इमारत पूरी तरह आग की गिरफ्त में आ चुकी थी। 9 फायर टेंडर, दीवार तोड़कर बुझाई आग भीषण आग की सूचना मिलते ही सीएफओ दीपक शर्मा के नेतृत्व में मीरपुर कैंट, लाटूश रोड, कर्नलगंज, जाजमऊ, पनकी और किदवई नगर फायर स्टेशनों से 9 फायर टेंडर मौके पर पहुंचे। आग बुझाने के लिए दो मंजिला फैक्ट्री की दीवार तोड़ी गई और तीन दिशाओं से पानी की बौछार की गई। करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लाखों का नुकसान, जनहानि नहीं सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है। प्लास्टिक दाना फैक्ट्री और घड़ियों के गोदाम में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही कोपो स्टेट चेयरमैन विजय कपूर समेत कई उद्यमी भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस और फायर विभाग आग लगने के सटीक कारणों की जांच कर रहे हैं। राहत की बात यह रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
पंजाब के लुधियाना में आज मेयर इंद्रजीत कौर की गैट टू गैदर को लेकर कंट्रोवर्सी पैदा हो गई है। मेयर ने एक ग्रुप फोटो के लिए सभी पार्षदों को निमंत्रण दिया। वहीं उन्होंने दोपहर के खाने पर भी बुलाया था। मेयर इंद्रजीत कौर ने इन सभी पार्षदों को निमंत्रण पत्र भेजा था। लेकिन कांग्रेस के सभी पार्षदों ने मेयर के प्रोग्राम का बायकॉट किया है नगर निगम के जनरल हाउस सेशन में एक साल पूरा होने पर था प्रोग्राम जानकारी के मुताबिक आज 21 जनवरी (बुधवार) को लुधियाना नगर निगम मेयर इंद्रजीत कौर ने गैट टू गैदर एक ग्रुप फोटो के लिए सभी पार्षदों के निमंत्रण दिया। लेकिन कांग्रेस के पार्षदों ने इसका बायकॉट किया है। बताया जा रहा है कि मेयर इंद्रजीत कौर ने नगर निगम के जनरल हाउस सेशन में एक साल पूरा होने पर उक्त कार्यक्रम रखा था और सभी को दोपहर के खाने पर बुलाया गया था। भेदभाव के लगे आरोप कांग्रेस पार्षदों का कहना है कि, उनके साथ भेदभाव हो रहा है। आम आदमी पार्टी के हारे हुए पार्षद उम्मीदवारों के कहने पर काम हो रहे हैं और कांग्रेस के जीते हुए पार्षदों की सुनवाई तक नहीं हो रही है। इसके विरोध में आज आम आदमी पार्टी की मेयर के रखे हुए प्रोग्राम का बायकॉट किया गया है। कांग्रेस पार्षदों ने सीधे तौर पर आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोशल मीडिया पर पार्षद भट्टी ने बयां किया दर्द वार्ड नंबर 26 कांग्रेस पार्षद गौरव भट्टी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। पोस्ट शेयर कर लिखा-जब तक मेयर साहब या कांग्रेस पार्टी के पार्षदों से भेदभाव का रवैया बनाकर कांग्रेस पार्षदों के वार्डों के काम नहीं किए जाएंगे, तब तक हम आज मेयर साहब के दिए गए लंच और फोटोग्राफी सेशन का बायकॉट करेंगे। पहले मेयर साहब या सरकार के नुमाइंदे हमारी बात सुनें और कांग्रेस पार्टी के पार्षदों के वार्ड के काम में रुकावट न डालें। हम भी लुधियाना के रहने वाले हैं और जनता के चुने हुए नुमाइंदे हैं। हमारी लड़ाई जनता के हितों के लिए है। कोई पर्सनल दुश्मनी नहीं है। पहले हमारे वार्ड का काम हो जाए और हमारी बात सुनी जाए। फिर हम खाने पर जरूर आएंगे और अपनी फोटो खिंचवाएंगे।
भिलाई में एक बार फिर चलती ट्रेन पर पथराव की घटना सामने आई है। खुर्सीपार गेट और पावर हाउस के बीच सोमवार शाम राजधानी एक्सप्रेस पर अज्ञात लोगों ने पत्थर फेंक दिए। इस घटना में ट्रेन के इंजन के सामने लगा कांच क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें दरार आ गई। गनीमत रही कि पथराव के दौरान लोको पायलट और सहायक लोको पायलट को कोई चोट नहीं आई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। जानिए क्या है पूरा मामला ? जानकारी के अनुसार, राजधानी एक्सप्रेस (12441) बिलासपुर से नई दिल्ली जा रही थी। सोमवार शाम करीब 4 बजे ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग से गुजर रही थी। जैसे ही ट्रेन खुर्सीपार गेट पार कर पावर हाउस की ओर बढ़ी, तभी अचानक अज्ञात लोगों ने ट्रेन के इंजन की ओर पत्थर फेंक दिए। एक पत्थर सीधे इंजन के सामने लगे कांच पर लगा। जिससे कांच में दरार आ गई। अचानक हुई इस घटना से कुछ देर के लिए लोको पायलट और सहायक लोको पायलट घबरा गए, लेकिन उन्होंने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को सुरक्षित तरीके से आगे बढ़ाया। आरपीएफ ने शुरू की जांच घटना की सूचना तत्काल लोको पायलट द्वारा रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को दी गई। सूचना मिलते ही आरपीएफ हरकत में आई और मामले की जांच शुरू की गई। भिलाई-3 आरपीएफ प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि अज्ञात पत्थरबाजों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश की जा रही है। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि पथराव खुर्सीपार क्षेत्र की ओर से किया गया। घटना के बाद आरपीएफ की टीम ने खुर्सीपार और आसपास के इलाकों में सघन पतासाजी शुरू कर दी है। इलाके की झुग्गी बस्तियों में भी तलाशी अभियान चलाया गया और कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही घटनास्थल के आसपास निगरानी बढ़ा दी गई है। जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले भी खुर्सीपार क्षेत्र में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटना हो चुकी है। उस मामले में एक अपचारी बालक को पकड़कर कार्रवाई की गई थी। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
रेवाड़ी में जीतपुरा इस्तमुरार और रोजका पंचायत में कोरम पूरा नहीं होने के चलते ग्राम सभा की बैठक बुधवार को दूसरे दिन भी कैंसिल हो गई। ग्रामसभा में पहुंचे ग्रामीणों ने डीसी की नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें सरपंच से रोजका और जीतपुरा इस्तमुरार की पंचायत अलग करने का प्रस्ताव पास करने की मांग की। इससे तीन दिन पहले भी कोरम पूरा नहीं होने के कारण ग्रामसभा की बैठक कैंसिल करनी पड़ी थी। सरपंच के घर लिखा प्रस्ताव, बैठक में साइनजीतपुरा इस्तमुरार के भोम सिंह यादव ने आरोप लगाया कि ग्राम सचिव घनश्याम और रविंद्र सरपंच बीना देवी के साथ गाड़ी में बैठकर दोपहर करीब 12 बजे बैठक में पहुंचे। ग्राम सचिव सरपंच के घर से ही कोरम पूरा न होने का प्रस्ताव कार्रवाई रजिस्टर में लिखकर लाए थे। उसी प्रस्ताव पर बैठक में हस्ताक्षर करवाए गए। ढाई किलोमीटर दूरी, राजस्व रिकार्ड भी अलगग्रामीणों ने डीसी को भेजे प्रस्ताव में कहा कि दोनों गांवों के बीच करीब ढाई किलोमीटर की दूरी है। राजस्व रिकार्ड भी दोनों गांवों का अलग अलग है। गांव की ढाणियां दूर दूर तक बसी होने के कारण ग्रामीणों को कोई फायदा नहीं हो रहा है।बच्चे और बुजुर्ग होते हैं परेशानग्रामीणों ने बताया कि गांवों की बीच की दूरी अधिक होने के कारण बच्चों को रिहायशी, आय, चरित्र और जन्म प्रमाण पत्र बनवाते समय परेशानी होती है। इसी प्रकार से सामाजिक सुरक्षा पेंशन के समय बुजुर्गों को भी परेशानी होती है। सार्वजनिक और विकास के कार्य भी ठीक से नहीं हो पाते। ग्रामीणों को बिजली, पानी, सीवर, पानी निकासी और सफाई जैसे समस्याओं से भी जूझना पड़ता है। करीब तीन हजार 3 हजार मतदातादोनों गांव में करीब तीन हजार मतदाता हैं। जिनमें से 1900 रोजका और 950 जीतपुरा इस्तमुरार में हैं। फिलहाल जीतपुरा इस्तमुरार गांव से पांच और रोजका गांव से चार पंचायत पंच चुने गए हैं। सरपंच बीना देवी भी रोजका गांव की ही रहने वाली है। सरपंच ने आरोपों को नकारारोजका और जीतपुरा इस्तमुरार पंचायत की सरपंच बीना देवी ने घर पर प्रस्ताव लिखने के आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि सभी के बीच में प्रस्ताव पढ़कर सुनाया गया। बैठक नियमानुसार कोरम के अभाव में रद की गई। इससे पहले 18 जनवरी को भी कोरम पूरा नहीं होने के चलते बैठक रद हुई थी। दो पंचायत बनाने की मांग आई थी। जिस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। अब तीसरी मीटिंग बुलाई जाएगी बीडीपीओ धारूहेड़ा सुरजीत सिंह ने कहा कि सरकार के नियमानुसार पहली मीटिंग में कुल वोटरों के 40, दूसरी में 30 और तीसरी में 20 प्रतिशित उपस्थिति जरूरी होती है। यदि तीन मीटिंगों में भी कोरम पूरा नहीं होगा तो नियमानुसार प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेज दिया जाएगा। जहां तक सरपंच के घर प्रस्ताव लिखने और अलग पंचायत का सवाल है अभी तक हमारे पास ऐसी कोई लिखित शिकायत और मांग नहीं आई है। मिलने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
वेतन कटौती से नाराज टोल कर्मियों ने काम रोका:कोटा-झांसी हाइवे पर लगा जाम, आश्वासन के बाद माने
शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र स्थित रामनगर टोल प्लाजा पर बुधवार को टोल कर्मचारियों ने वेतन कटौती के विरोध में काम बंद कर दिया। इस अचानक हुए विरोध प्रदर्शन के कारण कोटा-झांसी हाइवे की दोनों लेन पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गया। वेतन में लगातार हो रही कटौती से नाराजकर्मचारियों का आरोप है कि पिछले तीन महीनों से उनके मूल वेतन में लगातार कटौती की जा रही थी। इस संबंध में उन्होंने कई बार टोल प्रबंधन से शिकायत की, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं मिला। 20 जनवरी को जब दिसंबर माह का वेतन उनके खातों में आया, तो उसमें भी कटौती पाई गई। इससे कर्मचारियों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने एकजुट होकर काम रोकने का फैसला किया। सड़क के दोनों और जाम की स्थिति बनीकरीब 25 से 30 नाराज कर्मचारियों ने टोल का काम बंद कर दिया और हाइवे पर नारेबाजी शुरू कर दी। इसके परिणामस्वरूप टोल वसूली ठप हो गई और सड़क के दोनों ओर जाम की स्थिति बन गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए टोल प्रबंधन ने कर्मचारियों से बातचीत की। प्रबंधन ने एक दिन के भीतर उनकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। इस आश्वासन के लगभग आधे घंटे बाद कर्मचारी काम पर लौट आए, जिसके बाद टोल प्लाजा पर यातायात सामान्य हो सका।
लखनऊ में जाम के झाम से लोगों को राहत नहीं। शहर में तीन दिवसीय 86 वां अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन का आज अंतिम दिन है। सम्मेलन के मद्देनज़र हजरतगंज इलाके में किए गए ट्रैफिक डाइवर्जन के बाद जाम के हालात पैदा हो गए है। हजरत गंज चौराहा से विधानसभा तक जाम लगा । इसके अलावा अर्जुन गंज में क्षेत्र में जाम की स्थिति बन गई। ट्रैफिक डायवर्जन से, कैंट सदर में ट्रैफिक जाम लगा। कामता चौराहा, पॉलिटेक्निक के आसपास भीषण जाम देखा गया जहां काफी देर तक गाड़ियां रेंगती रही । शहर का मुख्य चौराहा हजरतगंज है, यहां पर किए गए डायवर्जन के बाद। वैकल्पिक मार्गों पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया। इसके बाद एनेक्सी , प्रभात सिनेमा के आसपास, कैंट मॉल एवेन्यू समेत कैसरबाग, गोलागंज में जाम की स्थिति देखी गई । जाम की वजह से स्कूली छात्रों को पैदल जाना पड़ा। हजरतगंज चौराहे से सिविल अस्पताल और सीएम आवास जाने वाले रोड पर भी जाम लग गया। इस दौरान स्कूल छात्र गाड़ियों से निकलकर पैदल जाते हुए नजर आए। स्थानीय लोगों ने कहा कि लखनऊ में जाम लगना आम बात हो गई है। विशेष रूप से हजरतगंज में अक्सर जाम रहता है । यहां पर ज्यादातर समय वीआईपी मूवमेंट होते रहते हैं इस वजह से आम आदमी परेशान रहता है इसके लिए प्रशासन को वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए जिससे आम आदमी जाम में न फंसे।
चूरू में जिला कलेक्टर अभिषेक सुराना ने मंगलवार देर शाम चूरू के कोतवाली थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कानून-व्यवस्था, रिकॉर्ड संधारण, साफ-सफाई और पुलिसिंग की कार्यप्रणाली का गहनता से जायजा लिया। कलेक्टर ने थाने में मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने महिला डेस्क, बाल डेस्क, मालखाना, एचएम कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष और रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण किया। थाना परिसर की सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। उन्होंने पुलिस मैस में भोजन कर उसकी गुणवत्ता की सराहना की। इसके साथ ही थाने में जब्त वाहनों व माल के रख-रखाव की स्थिति का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बीट कॉन्स्टेबल को इंटेलिजेंस तंत्र को और अधिक मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण और बड़ी से बड़ी वारदात के खुलासे में बीट कॉन्स्टेबल की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। समय पर सूचना संकलन से अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने हथियारों के नवीनीकरण एवं रिकॉर्ड संधारण के कार्य समयबद्ध रूप से पूरा करने, सीसीटीएनएस डेटा नियमित अपडेट करने तथा आमजन के साथ संवेदनशील व जवाबदेह व्यवहार सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।इस अवसर पर कोतवाली थानाधिकारी सुखराम चोटिया, सब इंस्पेक्टर किशनाराम, एएसआई योगेश कुमार सहित सुनील कुमार, विकास कुमार, मनोज कुमार, सुभाष चन्द्र, नीतू एवं अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
डूंगरपुर शहर के रोडवेज बस स्टैंड पर एक युवती से लूट की वारदात सामने आई है। दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाश युवती का पर्स और मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई। चित्तौड़गढ़ निवासी काजल पुत्री देवी सिंह अहमदाबाद से बस द्वारा डूंगरपुर पहुंची थी। वह रोडवेज बस स्टैंड पर चित्तौड़गढ़ जाने वाली बस का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए। उन्होंने युवती के हाथ से उसका पर्स और मोबाइल छीन लिया और तुरंत मौके से फरार हो गए। युवती ने बताया कि पर्स में 2 हजार रुपए नकद, आधार कार्ड और एटीएम कार्ड थे। वारदात के बाद युवती ने शोर मचाया, लेकिन बदमाश आंखों से ओझल हो चुके थे। दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद युवती कोतवाली थाने पहुंची और लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
पलवल जिले के अहरवां गांव में बिजली चोरी पकड़ने गई दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) की टीम पर हमला किया गया। आरोपी ने टीम के साथ मारपीट और गाली-गलौज कर सरकारी काम में बाधा डाली। पुलिस ने कनिष्ठ अभियंता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। अहरवां में रूटीन चेकिंग होनी थी सदर थाना प्रभारी सुंदरपाल के अनुसार, बिजली विभाग के जेई रणजीत सिंह ने शिकायत में बताया कि वह अपनी टीम के साथ सुबह करीब आठ बजे अहरवां में रूटीन चेकिंग के लिए गए थे। टीम में जेई राजेंद्र सिंह, लाइनमैन गुरमीत, जितेंद्र, मनोज, हेमंत और चालक सुंदर शामिल थे। चेकिंग के दौरान, टीम जब मनोज के घर पहुंची, तो उन्होंने पाया कि पोल से सीधे दूसरी डोरी लगाकर बिजली चोरी की जा रही थी। टीम ने बिजली चोरी के साक्ष्य जुटाने के लिए मौके की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी शुरू की। डरा-धमकाकर कार्य बीच में रुकवाया इसी दौरान प्रकाशचंद उर्फ गुल्लू मौके पर भड़क गया। आरोप है कि उसने सरकारी कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज की और उनके साथ मारपीट की। आरोपी ने टीम को डरा-धमकाकर सरकारी कार्य को बीच में ही रुकवा दिया, जिसके बाद बिजली विभाग की टीम डर के चलते वहां से लौट गई। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस सदर थाना पुलिस ने जेई की लिखित शिकायत पर आरोपी प्रकाशचंद उर्फ गुल्लू के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र से 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा लापता हो गई। छात्रा के पिता ने दो युवकों पर बहला-फुसलाकर अगवा करने और अपने कब्जे में रखने का गंभीर आरोप लगाया है। पिता ने चिनहट थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कंचनपुर मटियारी, चिनहट निवासी अजय कुमार गोस्वामी ने बताया कि उनकी बेटी शिवांगी गोस्वामी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में कक्षा 10 की छात्रा है। 18 जनवरी की शाम करीब 7:33 बजे घर से बाहर गई थी। उस समय उसने लाल रंग की टी-शर्ट और ग्रे रंग का प्लाजो पहन रखा था। देर रात तक वापस न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। हॉस्पिटल के पास युवक ने दिए चॉकलेट और पैसे परिजनों के अनुसार घर में रहने वाली किरायेदार की बेटी रिया ने बताया कि दो दिन पहले वह शिवांगी के साथ बाबा हॉस्पिटल के पास पेन लेने गई थी। वहीं एक युवक ने शिवांगी को चॉकलेट और पैसे दिए थे। बाद में पता चला कि युवक का नाम आसिफ है, जिसका असली नाम नईमुल्लाह बताया जा रहा है, जो हॉस्पिटल में काम करता था। किराये के मकान में रखने का आरोप पीड़ित पिता का आरोप है कि आसिफ उर्फ नईमुल्लाह और उसका साथी समसाद आलम दोनों बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के रहने वाले हैं और फिलहाल चिनहट के बुद्ध बिहार कॉलोनी में किराये पर रह रहे हैं। दोनों ने साजिश के तहत नाबालिग बेटी को अगवा कर अपने कब्जे में रखा हुआ है। इंस्टाग्राम पर मिल रही धमकियां परिजनों का कहना है कि आरोपी इंस्टाग्राम आईडी के जरिए फोन और मैसेज कर धमकी दे रहे हैं। पिता ने आशंका जताई है कि आरोपी नाबालिग लड़की से जबरन शादी कर सकते हैं और उसके साथ कोई अनहोनी भी कर सकते हैं। चिनहट इंस्पेक्ट ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। छात्रा की बरामदगी के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं। कॉल डिटेल, सोशल मीडिया अकाउंट की जांच की जा रही है।
भारतीय कुश्ती को नई ऊंचाइयों पर ले जाने और रेसलरों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के उद्देश्य से ओलंपियन बजरंग पूनिया एक नई प्रोफेशनल लीग शुरू करने जा रहे हैं। इस लीग का नाम ‘ओरका रेसलिंग लीग’ रखा गया है, जिसकी शुरुआत नवंबर में होने जा रही है। बजरंग पूनिया इस समय देश और विदेश की फ्रेंचाइजियों से बातचीत कर रहे हैं। लीग में दुनिया भर से कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें अंतरराष्ट्रीय स्तर की टीमें और खिलाड़ी शामिल होंगे। बजरंग पूनिया ने बताया कि इस लीग का मुख्य उद्देश्य रेसलर्स को आर्थिक रूप से मजबूत करना और उनका सम्मान करना रहेगा। इंस्टाग्राम पर शेयर किया विडियो ओरका रेसलिंग लीग को लेकर बजरंग पूनिया ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में संगीता फोगाट और बजरंग पूनिया साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो के जरिए लीग की रूपरेखा और उद्देश्य को साझा किया गया है। बजरंग पूनिया ने कहा कि इस लीग में दुनिया भर के शीर्ष पहलवानों को शामिल किया जाएगा, ताकि रेसलिंग को ग्लोबल पहचान मिल सके। खिलाड़ियों के ऑक्शन से बनेंगी टीमें ओलिंपियन रेसलर बजरंग पूनिया ने बताया कि लीग की सबसे खास बात यह होगी कि खिलाड़ियों को ऑक्शन के जरिए टीमों में शामिल किया जाएगा। खिलाड़ियों को अलग-अलग ग्रेड में बांटा जाएगा। उन्होंने बताया कि लीग में 8 टीमों में खिलाड़ी ग्रेड के हिसाब से लिए जाएंगे। लीग में खिलाड़ियों की 4 ग्रेड होंगी जिनमें A ग्रेड के खिलाड़ी सबसे ऊपर की श्रेणी में रहेंगे और डी ग्रेड के खिलाड़ी अंतिम श्रेणी में होंगे। ए ग्रेड खिलाड़ी की होगी बेस वैल्यू 35 हजार डॉलर बजरंग पूनिया ने बताया कि देश और दुनिया के खिलाड़ियों के लिए अंतर राष्ट्रीय स्तर की एक लीग जल्द शुरू होने जा रही है। इसके लिए खिलाड़ियों को 4 कैटेगरी में रखा जाएगा। A ग्रेड से डी ग्रेड तक जिसमें ए ग्रेड के खिलाड़ियों की बेस प्राइस वैल्यू 35 हजार डॉलर इंडियन करेंसी में करीब 35 लाख रुपए से शुष् होगी और डी ग्रेड के खिलाड़ी की बेस वैल्यू मिनिमम 6 हजार डॉलर इंडियन करेंसी में करीब साढ़े 5 लाख रुपए रहेगी। 8 फ्रेंचाइजी इंटरनेशनल, वर्ल्ड में होगी चमक बजरंग पूनिया ने बताया कि, भारत, यूके, कनाडा और यूएसए समेत अलग अलग देशों की देशों की 8 इसमें शामिल होंगी। फ्रेंचाइजी को लेकर बातचीत चल रही है। यदि कोई फ्रेंचाइजी अधिकार लेना चाहेगी, तो फ्रेंचाइजी ऑक्शन भी कराया जाएगा। इस तरह हर स्तर के खिलाड़ी को लीग में खेलने का मौका मिलेगा। रेसलरों को मिलेगा आर्थिक संबलबजरंग पूनिया ने साफ किया कि इस लीग का मुख्य उद्देश्य रेसलरों को सिर्फ मंच देना नहीं, बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करना भी है। खिलाड़ियों को स्पॉन्सर भी दिलाए जाएंगे, ताकि उन्हें आर्थिक मदद भी मिल सके। इस लीग में टीमें, एटलस टाइटन्स- USA, इंद्रा वॉरियर्स- INDIA, नियो-टोक्यो ड्रैगंस- Japan, ट्रू नॉर्थ टाइटंस- Canada, लिब्रे वैन गार्ड, ब्रिटानिया ब्रॉलर्स- UK इन टीमों के नाम बजरंग पूनिया द्वारा शेयर किए गए हैं। मैट पर दिखेगा ग्लोबल जलवा बजरंग पूनिया ने बताया कि ओरका रेसलिंग लीग में दुनिया की 8 फ्रेंचाइजियों के खिलाड़ी मैट पर अपना जलवा दिखाएंगे। उनका कहना है कि यह लीग भारतीय कुश्ती के साथ ही वर्ल्ड के खिलाड़ियों के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है। इस लीग से वर्ल्ड के रेसलर्स को प्रोफेशनल रेसलिंग का मजबूत प्लेटफॉर्म मिलेगा। ओलंपियन बजरंग पूनिया की ओरका रेसलिंग लीग न सिर्फ भारतीय कुश्ती को नई पहचान देगी, बल्कि रेसलरों के भविष्य को भी मजबूत बनाएगी। नवंबर से शुरू होने वाली यह लीग खेल जगत में बड़ा धमाका करने को तैयार है। बजरंग पूनिया का जन्म झज्जर जिले के गांव खुड्डन में हुआ और यहीं पर पले बड़े हुए हाल ही में बजरंग पूनिया सोनीपत में रहते हैं।
फतेहाबाद के रतिया थाना सदर पुलिस ने गांव महमदकी में हुए जगविंद्र हत्याकांड के दो और मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन गिरफ्तारियों के साथ ही पुलिस ने मामले में शामिल सभी आरोपियों को काबू कर लिया है। इससे पहले पुलिस ने मृतक जगविंद्र के पिता अवतार सिंह और भाई तरनजीत सिंह उर्फ प्रविंद्र को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया था कि उन्होंने 1 लाख 20 हजार रुपए की सुपारी देकर अपने ही बेटे और भाई की हत्या करवाई थी। दो सुपारी किलर गिरफ्तार एएसपी रतिया दिव्यांशी सिंगला ने बताया कि पिता अवतार सिंह और भाई तरनजीत सिंह से गहन पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि उन्होंने गांव के ही दो व्यक्तियों को हत्या के लिए पैसे दिए थे। इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने अब इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान चमकौर सिंह उर्फ काला और अवतार सिंह उर्फ गग्गू के रूप में हुई है। दोनों आरोपी गांव महमदकी के निवासी हैं। जमीन विवाद बना हत्या की वजह पुलिस जांच में सामने आया कि जमीन विवाद को लेकर पिता और बड़े भाई ने जगविंद्र को रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी। इसके लिए उन्होंने चमकौर सिंह और अवतार सिंह (गग्गू) को 1 लाख 20 हजार रुपये देने का वादा किया था। योजना के अनुसार, आरोपियों ने खेत में बने कमरे में सो रहे जगविंद्र की ‘कस्सी’ से गला काटकर हत्या कर दी थी। पुलिस चार आरोपियों को कर चुकी काबू थाना सदर रतिया प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद सिंह ने बताया कि अब इस मामले में कुल चार गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। हत्या में प्रयुक्त हथियार पहले ही बरामद किया जा चुका है। पुलिस अब आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि पैसों के लेनदेन और अन्य साक्ष्यों की पुष्टि की जा सके।
पाकुड़ में ABVP ने केकेएम कॉलेज का घेराव किया:शैक्षणिक बदहाली, भ्रष्टाचार और खराब नतीजों पर जताया रोष
पाकुड़ जिले में शैक्षणिक बदहाली और महाविद्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं में गहरा रोष है। बुधवार को परिषद के कॉलेज अध्यक्ष दुलाल चंद्र दास के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने केकेएम कॉलेज के प्रशासनिक भवन का घेराव किया। इस दौरान छात्रों ने जमकर नारेबाजी की। छात्रों ने महाविद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाया कि महाविद्यालय में पठन-पाठन पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। इसके अतिरिक्त, महाविद्यालयों में विषयवार शिक्षकों की भारी कमी है, जिससे छात्रों की पढ़ाई गंभीर रूप से प्रभावित हो रही है। कार्यकर्ताओं ने सिद्धू कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका द्वारा हाल ही में घोषित स्नातक सेमेस्टर 4 के परीक्षा परिणामों पर भी नाराजगी व्यक्त की। उनका आरोप है कि बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों को उनकी मेहनत के अनुरूप अंक नहीं दिए गए या तकनीकी त्रुटियों के कारण परिणाम प्रभावित हुए। कई छात्रों को, जिन्होंने परीक्षा दी थी, उन्हें अनुपस्थित दिखा दिया गया है। महाविद्यालयों में विषयवार शिक्षकों की भारी कमी है: बमभोला उपाध्याय मौके पर मौजूद प्रदेश सह मंत्री बमभोला उपाध्याय ने बताया कि केकेएम कॉलेज में बी.एड (B.Ed) संकाय की मान्यता समाप्त हो गई है। यह छात्र हितों के साथ बड़ा खिलवाड़ है। उन्होंने यह भी कहा कि महाविद्यालयों में विषयवार शिक्षकों की भारी कमी है और पीजी (PG) की पढ़ाई सुचारु रूप से बहाल नहीं हो पा रही है। उन्होंने हाल ही में बने कॉलेज के प्रशासनिक भवन की जर्जर स्थिति पर भी चिंता व्यक्त की और ठेकेदार द्वारा कार्य में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया। बमभोला उपाध्याय ने मांग की कि बी.एड भवन का निर्माण किया जाए। इसके साथ ही, उन्होंने सिद्धू कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका से सेमेस्टर 4 के गलत परीक्षा परिणामों के लिए छात्रों से माफी मांगने और उनमें सुधार करने की मांग की। उन्होंने जिला प्रशासन से भवन निर्माण में हुई अनियमितताओं की जांच कराने की भी अपील की। बमभोला उपाध्याय ने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद अब चुप नहीं बैठेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि महाविद्यालयों में शिक्षकों की कमी और बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है, और ABVP छात्रों के हितों के लिए संघर्ष जारी रखेगी।
हांसी जिले के पेटवाड़ के युवक से सोशल मीडिया के माध्यम से देसी गाय बेचने का झांसा देकर 1 लाख 10 हजार रुपए की ठगी कर ली गई। युवक की शिकायत पर साइबर अपराध थाना हांसी में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पेटवाड़ निवासी पवन कुमार देसी दवाइयों का व्यवसाय करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि हाल ही में उन्होंने अपनी फेसबुक आईडी पर देसी गाय बेचने का एक विज्ञापन देखा था। विज्ञापन देखने के बाद उन्होंने फेसबुक के जरिए संबंधित व्यक्ति से संपर्क किया। सोशल मीडिया पर पसंद की गाय बातचीत के दौरान आरोपी ने पवन कुमार को गाय की तस्वीरें और वीडियो भेजे, जिसके बाद पवन ने गाय पसंद कर ली। आरोपी ने गाय को घर तक पहुंचाने का भरोसा दिलाते हुए अलग-अलग तारीखों में पैसे ट्रांसफर करने को कहा। 4 जनवरी को पवन कुमार से 5 हजार रुपए लिए गए। इसके बाद, 7 जनवरी को गाय को गाड़ी में लोड कर भेजने के नाम पर उसके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाते से फोन-पे के माध्यम से विभिन्न ट्रांजैक्शन के जरिए कुल 1 लाख 5 हजार रुपए और ट्रांसफर करवा लिए गए। इस प्रकार, आरोपी ने कुल 1 लाख 10 हजार रुपए की राशि हड़प ली। पैसे ट्रांसफर होने के बाद जब आरोपी ने संपर्क तोड़ लिया और गाय भी नहीं भेजी, तब पवन कुमार को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ। पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच पवन कुमार ने तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर 7 जनवरी को ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की आगामी जांच एएसआई सज्जन कुमार को सौंपी गई है। साइबर थाना पुलिस ने आम लोगों से सोशल मीडिया पर खरीद-फरोख्त के दौरान सतर्क रहने की अपील भी की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित को उसकी राशि वापस दिलाने के प्रयास किए जाएंगे।
खंडवा में सड़क हादसे में घायल बीजेपी नेता की मौत:रोड किनारे चल रही जेसीबी मशीन की चपेट में आई थी बाइक
खंडवा में दो दिन पहले हुए एक सड़क हादसे में घायल भाजपा नेता की इलाज के दौरान मौत हो गई। जेसीबी मशीन की चपेट में आने से घायल हुए धनगांव निवासी रामनारायण राठौर ने बुधवार को इंदौर में अंतिम सांस ली। वे पूर्व में भाजपा के बूथ अध्यक्ष और विधायक प्रतिनिधि रह चुके थे। जेसीबी की चपेट में आने से हुआ हादसा यह हादसा सोमवार देर रात का है। रामनारायण राठौर जावर से अपने गांव धनगांव बाइक से लौट रहे थे। रोहिणी फाटे के पास सड़क किनारे एक व्यापारी के फार्म हाउस पर काम करने के बाद जेसीबी मशीन पीछे की ओर रिवर्स आ रही थी। इसी दौरान वहां से गुजर रहे बाइक सवार रामनारायण उसकी चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अस्पताल से इंदौर किया गया था रेफर हादसे के बाद जेसीबी मालिक ने परिजनों को सूचना दी और घायल को खंडवा जिला अस्पताल पहुंचाया। सिर में गंभीर चोट लगने और हालत नाजुक होने के चलते डॉक्टरों ने उन्हें इंदौर रेफर कर दिया था। बुधवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सिर में आए थे गंभीर चोट के निशान 55 वर्षीय रामनारायण पिता हीरालाल राठौर के सिर में गहरे घाव थे और टांके लगाए गए थे। भाजपा नेताओं के अनुसार हादसे के बाद से ही उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी। जावर भाजपा मंडल अध्यक्ष हरीश सेन ने बताया कि हादसे से करीब आधा घंटे पहले ही रामनारायण उनसे मिले थे। उन्होंने गांव में सड़क और नाली के कुछ कार्य विधायक से करवाने की बात कही थी। बातचीत के बाद वे अपने गांव के लिए रवाना हुए थे। सामाजिक और पारिवारिक जीवन रामनारायण राठौर किसान होने के साथ-साथ आंगनवाड़ी में मध्यान्ह भोजन सप्लाई का कार्य भी करते थे। उनकी पत्नी आंगनवाड़ी में सहायिका के पद पर कार्यरत हैं। परिवार में एक बेटा और एक बेटी है। बेटी की शादी हो चुकी है। उनके निधन से गांव और भाजपा संगठन में शोक की लहर है।
मुरादाबाद के गोविंद नगर स्थित शिशु वाटिका इंटर कॉलेज में वार्षिक अरविंद क्रीड़ा प्रतियोगिता-2026 का समापन हो गया। इस दौरान कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में बुक बैलेंस, म्यूजिकल चेयर, रस्साकशी, सादा दौड़, नींबू दौड़, रस्सी कूद, बैलेंसिंग कप रेस और काउंटिंग गेम्स जैसे कई रोचक खेल शामिल थे। सभी बच्चों ने इन खेलों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अनुज अग्रवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं। खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक होते हैं, बल्कि अनुशासन और टीम भावना भी विकसित करते हैं। उन्होंने छात्रों को खेलों को करियर के रूप में अपनाने के लिए भी प्रेरित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य हरी निवास गुप्ता ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि जीवन में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और निरंतर प्रयास ही सफलता की कुंजी है। प्रधानाचार्य ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों से संतुलित जीवन अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान शिशु वाटिका इंटर कॉलेज का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। विद्यालय प्रशासन ने जानकारी दी कि सभी विजेता छात्र-छात्राओं को आगामी गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा।
टीकमगढ़ के देहात थाना क्षेत्र में बुधवार को एक तेज रफ्तार क्रेन ने स्कूल जा रही छात्रा को टक्कर मार दी। इस हादसे में छात्रा का पैर बुरी तरह कुचल गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना बुधवार दोपहर की है। साइकिल से स्कूल जा रही थी छात्रा घटना देहात थाना क्षेत्र के तखा गांव के पास हुई। बड़ागांव खुर्द निवासी छात्रा आरती प्रजापति (पिता लखन प्रजापति) साइकिल से स्कूल जा रही थी। इसी दौरान, क्रेन चालक ने लापरवाही से पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि आरती का पैर कुचल गया और उसकी साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। घायल छात्रा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हादसे के बाद राहगीरों ने तुरंत क्रेन चालक को पकड़ लिया और देहात थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। लोगों ने एम्बुलेंस बुलाकर घायल छात्रा को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने जब्त की क्रेन, ड्राइवर गिरफ्तार देहात थाना प्रभारी चंद्रजीत यादव ने बताया कि पुलिस ने क्रेन को जब्त कर लिया है और चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। छात्रा के बयान दर्ज करने के लिए एक टीम अस्पताल भेजी गई है। फिलहाल, उसका इलाज जारी है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मानव शक्ति पार्टी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को प्राथमिक शिक्षा में सुधार के लिए एक ज्ञापन सौंपा है। यह ज्ञापन मैनपुरी के जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा गया है, जिसमें प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों के 1 लाख से अधिक रिक्त पदों को भरने सहित कई महत्वपूर्ण मांगें शामिल हैं। पार्टी ने अपने ज्ञापन में कहा है कि बच्चे देश का भविष्य हैं और उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना सरकार का परम दायित्व है। वर्तमान में प्राथमिक शिक्षा की स्थिति लगातार खराब हो रही है, जिसे गंभीर और विचारणीय विषय बताया गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि वर्ष 2018 के बाद से प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती नहीं हुई है, जिससे वर्तमान में लगभग 1,01,276 पद रिक्त हैं। पार्टी ने इन पदों को अभियान चलाकर अतिशीघ्र भरने की मांग की है। इसके अलावा, न्यायालयों में लंबित प्राथमिक शिक्षक भर्ती के मामलों के समाधान के लिए सरकार से पहल करने का आग्रह किया गया है। मानव शक्ति पार्टी ने प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, शिक्षकों से केवल शिक्षण कार्य कराने और प्राथमिक स्तर पर नई तकनीक से शिक्षा प्रदान करने पर जोर दिया है। उन्होंने मिड-डे-मील योजना की जिम्मेदारी किसी अन्य संस्था को देने का भी सुझाव दिया है। ज्ञापन में प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, विद्यालय भवनों में सुधार करने और ग्रामीण अंचलों के प्राथमिक विद्यालयों को पक्की सड़कों से जोड़ने की मांग भी की गई है। पार्टी ने प्राथमिक स्तर से ही कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करने की आवश्यकता पर भी बल दिया है। यह ज्ञापन मानव शक्ति पार्टी के बल अध्यक्ष मैनपुरी (एड०) यादव द्वारा 21 जनवरी, 2026 को जारी किया गया था।
सीकर की कोतवाली थाना पुलिस ने साइबर ठगों के गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कोतवाली पुलिस ने साइबर ठगों को अकाउंट उपलब्ध करवाने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के बैंक खातों से लाखों रुपए के फ्रॉड अमाउंट का ट्रांजैक्शन हो चुका है। दोनों के बैंक खातों के खिलाफ देश के करीब 6 राज्यों में शिकायतें दर्ज हैं। अब पुलिस इनकी गैंग से जुड़े अन्य लोगों का पता लग रही है। कोतवाली थाना SHO सुनील कुमार जांगिड़ ने बताया कि मामले में दो आरोपी खुशीराम गुर्जर (21) पुत्र ख्यालीराम निवासी नवलगढ़ हाल जयपुर रोड सीकर और सोमराज विश्नोई(21) पुत्र बाबूलाल निवासी बाप हाल राधाकिशनपुरा को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के बैंक अकाउंट से फ्रॉड के लाखों रुपए का ट्रांजैक्शन हो चुका है। दोनों आरोपियों से इनके गिरोह से जुड़े लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है। दरअसल आरोपी खुशीराम के बैंक अकाउंट में फ्रॉड अमाउंट आने की जानकारी पुलिस को मिली। ऐसे में पुलिस ने खुशीराम को पूछताछ के लिए बुलाया। तब उसने बताया कि सोमराज ने उसका बैंक अकाउंट खुलवाया था। इसके बाद पुलिस ने मामले में सोमराज को पकड़ा। तब पुलिस को जानकारी मिली कि सोमराज लोगों को 5 से 10 हजार रुपए का लालच देकर इसी तरह उनके डॉक्यूमेंट से बैंक अकाउंट खुलवाता है। इसके बाद उस बैंक अकाउंट में साइबर ठग फ्रॉड का अमाउंट लेते हैं और उसे एटीएम,चेक और पोस मशीन के जरिए निकालते हैं। सोमराज को अकाउंट उपलब्ध करवाने के लिए अच्छा कमीशन मिलता था। पुलिस को अंदेशा है कि सोमराज ने शेखावाटी में कई लोगों को लालच देकर उनके बैंक अकाउंट खुलवाए और फिर उनमें फ्रॉड की राशि आई। सोमराज और खुशीराम के बैंक अकाउंट के खिलाफ उड़ीसा, झारखंड, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल सहित देश के कई राज्यों में शिकायत दर्ज है। SHO सुनील कुमार जांगिड़ ने बताया कि फिलहाल दोनों आरोपियों के बैंक अकाउंट का पूरा रिकॉर्ड चेक किया जा रहा है। इनकी गैंग से जुड़े बाकी लोगों की तलाश भी की जा रही है जिससे कि इनकी गैंग के बाकी लोगों का पता चल सके। इस कार्रवाई में कोतवाली पुलिस थाने के कांस्टेबल आशीष की विशेष भूमिका रही।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष 22 जनवरी को कानपुर में रोड शो करेंगे। पंकज चौधरी यूपी का अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार कानपुर पहुंचेंगे,इसके लिए बीजेपी खास तैयारी कर रही है। स्वागत अनोखे अंदाज में किया जाएगा। संगठन ने भव्य और दिव्य बनाने के लिए जल, थल और वायु तीनों जगह स्वागत की तैयारी की है। 20 किलोमीटर लंबा रोड शो तीन घंटे में समाप्त होगा। जल, थल और वायु तीनों जगह स्वागत पर दिखेगा भगवा... BJP कानपुर - बुंदेलखंड क्षेत्रीय प्रवक्ता अनूप अवस्थी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी का अनोखे अंदाज में स्वागत करने की तैयारी की जा रही है। जाजमऊ में जहां उनका सबसे पहला स्वागत स्थल है,जहां से वह कानपुर नगर में प्रवेश करेंगे। कानपुर की पावन धरती और गंगा में नाव में बैठे कार्यकर्ता आसमान में भगवा गुब्बारे छोड़कर BJP मछुआरा प्रकोष्ठ की निगरानी में स्वागत करेगी। इसके साथ ही आसमान से ड्रोन के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं पर पुष्प वर्षा की जाएगी। थल से हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता हाथों में बीजेपी की पताका लेकर प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करेंगे। इस तरह से हम जल, थल और वायु तीनों जगह से अनोखा स्वागत करने की तैयारी कर रहे हैं। रोड शो जाजमऊ से कानपुर यूनिवर्सिटी तक इन क्षेत्रों से होकर निकलेगा... प्रदेश अध्यक्ष के रोड शो की शुरुआत जाजमऊ से होगी। जिसमें लाल बंगला कैंट के रास्ते से होते हुए पंडित होटल ,नरोना चौराहा,परेड, चुन्नीगंज से बजरिया पहुंचेगा। इसके बाद रामबाग से होते हुए रावतपुर से गीता नगर क्रॉसिंग, गुरुदेव से होकर यूनिवर्सिटी तक रोड शो पहुंचेगा । शहर के प्रमुख चौराहों महापुरुषों की तस्वीरों से सजाया जाएगा... स्वागत के लिए जिन प्रमुख चौराहा को सजाया जा रहा है, जहां से प्रदेश अध्यक्ष होकर गुजरेंगे वहां पर विशेष तौर पर महापुरुषों की तस्वीरों से उन्हें सजाने का काम किया जा रहा है। 14 प्रमुख स्थान पर होगा स्वागत... कानपुर शहर के 14 ऐसे प्रमुख स्थान होंगे जहां पर प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के स्वागत का कार्यक्रम तय किया गया है। उन प्रमुख चौराहों पर प्रदेश अध्यक्ष का माल्यार्पण किया जाएगा। 50 से अधिक जगह विभिन्न संगठनों और प्रकोष्ठ करेंगे स्वागत... रोड शो के दौरान 50 से ज्यादा जगह स्वागत किया जाएगा। इनमें अलग-अलग जगह पर व्यापारी संगठन, सामाजिक संगठन, बीजेपी के प्रकोष्ठ के अलग-अलग लोग प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करेंगे। यूपी को 6 भागों में विभाजित कर किया गया रोड शो... अनूप अवस्थी ने बताया की यूपी में प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी का छठा रोड शो है। क्योंकि यूपी को 6 भागों में विभाजित किया गया है जिसमें पश्चिम, ब्रज, अवध, काशी, गोरखपुर और कानपुर - बुंदेलखंड हैं । पांच क्षेत्रों में स्वागत रोड शो किया जा चुका है। 22 जनवरी को कानपुर में किया जा रहा। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पंकज चौधरी का कानपुर नगर में यह प्रथम आगमन भी है। कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के OBC वोट बैंक को साधने की कोशिश... प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी का क्षेत्रीय विभाजन के आधार पर छठा रोड शो है, जो कानपुर - बुंदेलखंड क्षेत्र मैं कानपुर नगर में किया जा रहा है। इसका सीधा असर माना जा रहा है, कि यह इस क्षेत्र के 37 प्रतिशत ओबीसी वोटर पर असर करेगा।20 किलोमीटर रोड पर होर्डिंग पोस्टर से पटा... कानपुर में स्वागत स्थल जाजमऊ से लेकर कानपुर यूनिवर्सिटी तक अलग-अलग चौराहों और रास्तों पर बैनर, पोस्टर और होर्डिंग लगी हुई है। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी को अध्यक्ष बनने की बधाई और स्वागत करने के साथ ही कानपुर के आगमन पर आभार जताने के स्लोगन लिखे हुए हैं। शहर के बड़े भाजपा नेताओं से लेकर सांसद , विधायक और संगठन के पदाधिकारी के साथ पंकज चौधरी की तस्वीरों वाले हजारों बैनर पोस्टर और होर्डिंग से रास्ते पटे पड़े हैं।
69वीं राष्ट्रीय स्कूल हॉकी प्रतियोगिता (19 वर्ष) का आयोजन उदयपुर में 12 से 17 जनवरी तक किया गया। इस प्रतियोगिता में राजस्थान की हॉकी टीम ने फाइनल मुकाबले में ओडिशा को 3-2 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। धौलपुर के खिलाड़ी उबेद खान भी राजस्थान की विजेता टीम का हिस्सा थे। स्वर्ण पदक विजेता उबेद खान के धौलपुर पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया। धौलपुर के हॉकी खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों और परिवारजनों ने उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह बोहरा, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक अजय बघेल, पार्षद अकील अहमद, जिला हॉकी संघ के उपाध्यक्ष रंजीत दिवाकर, आदित्य शर्मा, अंकित त्यागी, रोहित बंसल, मोहम्मद मजीद, एडवोकेट हामिद खान, असलम खान, योगेश थापा, हीरा बहादुर, आजाद खान, सफीकुद्दीन, पप्पू, हनीफ खान, वसीम खान सहित उनके परिवारजन और कई हॉकी खेल प्रेमी मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के शिष्यों की कथित पिटाई के मामले में बुधवार को सुल्तानपुर कलेक्ट्रेट पर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन के दौरान नगर कोतवाल धीरज कुमार और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक भी हुई। कांग्रेसियों ने योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान कांग्रेस नेता राजेश तिवारी ने कहा कि अगर सरकार यह तय करने लगेगी कि शंकराचार्य कौन होगा, तो एक दिन कुलदीप सेंगर जैसे लोग शंकराचार्य बन जाएंगे। उन्होंने हिंदू धर्म के सर्वोच्च धर्मगुरुओं, शंकराचार्यों के अपमान का मुद्दा उठाते हुए सत्ताधारी दल पर निशाना साधा। राजेश तिवारी ने भाजपा की तुलना 'रावण' से करते हुए आरोप लगाया कि जिस तरह रावण संतों से कर वसूलता था, उसी तरह भाजपा भी धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में चार पीठ हैं और शंकराचार्य से बड़ा कोई धर्मगुरु नहीं है। तिवारी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने शंकराचार्यों के साथ दुर्व्यवहार किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी तंज कसते हुए कहा कि उन्हें 'योगी' कहना भी उचित नहीं है। तिवारी ने दावा किया कि सत्ता के अहंकार में चूर भाजपा नेताओं ने धर्मगुरुओं की गरिमा को ठेस पहुंचाई है। उन्होंने आशंका जताई कि आने वाले समय में भाजपा अपनी कैबिनेट के जरिए शंकराचार्यों की नियुक्ति करने की कोशिश कर सकती है, जो हिंदू परंपराओं के खिलाफ होगा। राजेश तिवारी ने कहा, जो भाजपा राम का नाम लेकर सत्ता में आई, वो आज रावण जैसा काम कर रही है। हमारे सर्वोच्च धर्मगुरु शंकराचार्य जी का अपमान अक्षम्य है। कांग्रेस पार्टी हमेशा सर्वधर्म और हिंदुओं के सम्मान के लिए खड़ी रही है। राहुल गांधी के नेतृत्व में हम इस अत्याचार के खिलाफ मैदान में हैं। प्रदर्शन में वरुण मिश्रा, जफन खान, हामिद राइन, रंजीत सिंह सलूजा, राहुल तिवारी, सुब्रत सिंह सनी, शरद श्रीवास्तव, मोहसिन सलीम और सलाउद्दीन हाश्मी सहित कई अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 12 फरवरी से शुरू होंगी। डूंगरपुर जिले में इस बार 147 परीक्षा केंद्रों पर 41,446 परीक्षार्थी शामिल होंगे। शिक्षा विभाग ने परीक्षा की तैयारियां तेज कर दी हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार उपाध्याय ने बताया कि 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 28 फरवरी तक चलेंगी, जबकि 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 11 मार्च को समाप्त होंगी। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी केवल राजकीय विद्यालयों को ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है। CCTV कैमरों से रखी जाएगी निगरानीविभाग ने डूंगरपुर जिले में इस बार 2 नए परीक्षा केंद्र बढ़ाए हैं, जिससे कुल केंद्रों की संख्या 147 हो गई है। इन केंद्रों के लिए केन्द्राधीक्षक और अतिरिक्त केन्द्राधीक्षकों की नियुक्ति भी कर दी गई है।जिले के 498 सरकारी स्कूलों से कुल 41,446 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में बैठेंगे। इनमें माध्यमिक स्तर पर 22,667 और उच्च माध्यमिक स्तर पर 18,772 विद्यार्थी शामिल हैं।सभी परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिनके माध्यम से कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
शराब ठेके के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन:महोबा में मुख्य रास्ते से ठेका हटाने की मांग, डीएम से शिकायत
महोबा के कुलपहाड़ तहसील स्थित बरेंडा बुजुर्ग गांव की महिलाएं शराब के ठेके के विरोध में कलेक्ट्रेट पहुंचीं। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आबादी क्षेत्र से ठेका हटाने की मांग की। महिलाओं का आरोप है कि मुख्य रास्ते पर ठेका होने के कारण उन्हें और छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। थाना महोबकंठ के अंतर्गत आने वाले बरेंडा बुजुर्ग गांव की महिलाओं ने बताया कि गांव के मुख्य मार्ग पर स्थित शराब का ठेका उनके लिए एक बड़ी समस्या बन गया है। गोमती, साधना, जितेंद्र और तुलसी सहित कई महिलाओं ने आरोप लगाया कि ठेके के पास सुबह से ही असामाजिक तत्वों और शराबियों का जमावड़ा लग जाता है। महिलाओं के अनुसार, शराबी अक्सर आपत्तिजनक स्थिति में सड़क पर खड़े रहते हैं और वहां से गुजरने वाली लड़कियों व महिलाओं पर अभद्र टिप्पणियां करते हैं। इस स्थिति के कारण कई छात्राओं ने डर के मारे स्कूल जाना भी कम कर दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि वे इस समस्या को लेकर पहले भी कई बार अधिकारियों और तहसील स्तर पर शिकायत कर चुके हैं, लेकिन उन्हें केवल आश्वासन ही मिला। आज जिला मुख्यालय पहुंची महिलाओं ने जिलाधिकारी से ठेके को तुरंत मुख्य रास्ते से हटाकर किसी निर्जन स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग की। ग्रामीणों ने अपने प्रार्थना पत्र में कहा कि एक ओर सरकार 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' का नारा देती है, वहीं दूसरी ओर मुख्य रास्ते पर शराब का ठेका खोलकर बेटियों की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही ठेका नहीं हटाया गया, तो वे बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
जबलपुर में हिट एंड रन हादसे में 5 महिला मजदूरों की मौत के 3 दिन बाद, मंगलवार की शाम को गौर चौकी पुलिस ने वह कार जब्त कर ली है, जिससे मजदूरों को कुचला गया था। जब्त की गई कार पूरी तरह से आगे से डैमेज थी। गौर चौकी प्रभारी टेकराम शर्मा ने बताया कि कार का मालिक दीपक सोनी है, जबकि इसे उसका भाई लखन सोनी चला रहा था। सिहोरा से करीब 7 किलोमीटर दूर पोड़ा गांव का लखन सोनी रहने वाला है। हादसे के बाद लखन अपनी कार सिहोरा ले आया और इसे निशांत अहमद कुरैशी के घर में पार्क कर दिया। कार पर कवर भी लगाया गया था, फिर लखन वहां से चला गया। लखन फिजियोथेरेपी का काम भी करता है और इसी सिलसिले में अक्सर निशांत के घर आता-जाता रहता था। उसने कार पार्क करने की अनुमति ली और बाउंड्रीवाल के सामने खड़ी की। कार को मालिक दीपक सोनी की निशानदेही पर जब्त किया गया। पुलिस अब भी लखन सोनी की तलाश कर रही है। रविवार को हुआ था हादसा रविवार दोपहर हादसा उस समय हुआ, जब बरेला से जबलपुर की ओर आ रही तेज रफ्तार सफेद कार ने सड़क किनारे लंच कर रहे 13 मजदूरों को टक्कर मार दी। इस हादसे में चैनवती बाई (40) और लच्छो बाई (40) मौके पर ही मृत हो गईं। इलाज के दौरान गोमता बाई (40), वर्षा कुशराम (45) और कृष्णा बाई (40) ने दम तोड़ दिया। 8 मजदूर घायल है। अगले दिन, सोमवार को मृतकों के परिजन और स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए और करीब 5–6 किलोमीटर तक चक्काजाम किया। ग्रामीण 10 लाख रुपये मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग कर रहे थे। प्रशासन के आश्वासन के बाद शाम 5.15 बजे हंगामा समाप्त हुआ। ये खबर भी पढ़ें... मंडला में 5 घरों के बच्चों ने मांओं को खोया:एक साथ उठीं अर्थियां “मेरी दो बहनों की शादी हो गई है। अब मेरी शादी होनी थी। 20 जनवरी को मेरी मम्मी और पापा मेरे लिए लड़का देखने जाने वाले थे। मेरी शादी के लिए कुछ पैसे इकट्ठे हो जाएं, इसलिए मेरी मां मजदूरी करने जाती थी। उस दरिंदे ने मेरी मां को कुचलकर मार दिया। हमारे आर्थिक हालात बेहद कमजोर हैं। आगे क्या होगा, हम नहीं जानते।” यह कहना है जबलपुर के हिट एंड रन मामले में मृत हुई गोमता बाई की बेटी सुकरती ऊईके का। मां की मौत के बाद 18 साल की सुकरती सहमी हुई है। पूरी खबर पढ़ें...
छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ (CSCS) की ओर से कांकेर जिले में महिला अंडर-15 और अंडर-19 वर्ग की खिलाड़ियों के लिए जिला स्तरीय चयन ट्रायल आयोजित किए जा रहे हैं। यह ट्रायल सत्र 2026–27 के लिए खिलाड़ियों के चयन के लिए है। संघ के दिशा-निर्देशों के अनुसार, महिला अंडर-15 वर्ग के लिए वे खिलाड़ी पात्र होंगी, जिनकी जन्म तिथि 1 सितंबर 2011 से 31 अगस्त 2014 के बीच है। वहीं, महिला अंडर-19 वर्ग के लिए जन्म तिथि 1 सितंबर 2007 या उसके बाद होनी चाहिए। प्रत्येक वर्ग से केवल 15 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय ट्रायल के लिए किया जाएगा। सभी इच्छुक खिलाड़ियों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य है, जिसे जिला क्रिकेट संघ के माध्यम से पूरा किया जा सकता है। दक्षिण क्षेत्र (साउथ ज़ोन) के चयन ट्रायल में दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कांकेर और धमतरी जिलों की महिला खिलाड़ी भाग ले सकती हैं। यह ट्रायल 28 जनवरी 2026 को सुबह 9:00 बजे कांकेर के नवागांव क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। ट्रायल में भाग लेने वाली सभी खिलाड़ियों को कलर ड्रेस में उपस्थित होना अनिवार्य है और उन्हें अपनी स्वयं की किट बैग साथ लानी होगी। ट्रायल से संबंधित अधिक जानकारी के लिए मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ पाठक से संपर्क किया जा सकता है।
रोहतक के कलानौर स्थित डीएवी स्कूल में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उपायुक्त सचिन गुप्ता के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में 200 से अधिक ग्रामीण महिलाओं और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी मंजू यादव ने की। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करना और उनमें आत्मविश्वास बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और खेलों में भी अपनी प्रतिभा साबित कर रही हैं। विभिन्न आयु वर्गों में हुई प्रतियोगिताएं प्रतियोगिता में 30 वर्ष से कम आयु की महिलाओं के लिए 400 मीटर दौड़, 300 मीटर दौड़ और 5 किलोमीटर साइकिल रेस आयोजित की गईं। वहीं, 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की महिलाओं के लिए 100 मीटर दौड़, डिस्कस थ्रो और म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिताएं रखी गईं। ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ की शपथ कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों को ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ की शपथ दिलाई गई। आयोजन में सुपरवाइजर सीमा, कविता, मीना और मीनाक्षी सहित कार्यालय स्टाफ पंकज देशवाल, सुमित वर्मा, पूनम, पूजा और हीना का विशेष योगदान रहा। विजेताओं की सूची 5 किलोमीटर साइकिल रेस: प्रथम – कोमल (चमन सिंह), पिलाना, द्वितीय – सुषमा (राजबीर), कलानौर, तृतीय – लक्ष्मी (शिव कुमार), कलानौर 400 मीटर दौड़: प्रथम – तनु (दौरा सिंह), पिलाना, द्वितीय – सुदेश (राजेश), कटेसरा, तृतीय – प्रिया (जयबीर), सुंडाना 300 मीटर दौड़:प्रथम – प्रिया (अनिल), संगाहेड़ा, द्वितीय – अनीता (टिंकू), मरोड़ी, तृतीय – मनीषा (जगबीर), पिलाना 100 मीटर दौड़: प्रथम – रजनीबाला (सोनू), कलानौर, द्वितीय – रिंकू (राजकुमार), जिंदराण, तृतीय – मुकेश (धर्मपाल), गुढ़ान म्यूजिकल चेयर: प्रथम – ललिता (संजय), सैम्पल, द्वितीय – भगवानी (कश्मीर), बसाना, तृतीय – मंजू (अमित), बनियानी डिस्कस थ्रो: प्रथम – सुदेश (किशन सिंह), जिंदराण, द्वितीय – सीमा (विजेंद्र), जिंदराण, तृतीय – पूनम (सुरेश कुमार), कटेसरा विजेताओं को मिलेगा नकद पुरस्कार सभी विजेताओं को प्रथम पुरस्कार के रूप में ₹2100, द्वितीय पुरस्कार ₹1100 और तृतीय पुरस्कार ₹750 की राशि उनके बैंक खातों में प्रदान की जाएगी। प्रतियोगिता के समापन पर सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया और महिलाओं के उत्साह की सराहना की गई।
पीलीभीत के बीसलपुर-बरेली मार्ग पर देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। नामकरण संस्कार की दावत से लौट रहे बाइक सवार दो दोस्तों को तेज रफ्तार अज्ञात चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान एक दोस्त की मौत हो गई, जबकि दूसरा जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। यह हादसा बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चौसरा निवासी जितेंद्र और उनके मित्र लवी (30) पुत्र राकेश कुमार गंगवार के साथ हुआ। दोनों ग्राम अखोली में एक नामकरण संस्कार की दावत में शामिल होने गए थे। देर रात दोनों बाइक से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वे बीसलपुर-बरेली रोड पर अक्स पब्लिक इंटर कॉलेज के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात चार पहिया वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्ष हालात के मुताबिक, टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दोनों युवक उछलकर सड़क पर गिर पड़े। दोनों लहूलुहान हालत में तड़पते रहे। हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया। 108 एम्बुलेंस से CHC, फिर जिला अस्पताल रेफर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस ने दोनों घायलों को तत्काल बीसलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।हालांकि, इलाज के दौरान लवी (30) ने दम तोड़ दिया। परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ लवी की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछे पत्नी और दो मासूम बच्चों को छोड़ गया है। घर में मातम पसरा हुआ है और परिजन बेसुध हैं। वहीं घायल जितेंद्र की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद लवी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।थाना अध्यक्ष संजीव शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया है। अज्ञात वाहन चालक की तलाश में पुलिस थाना अध्यक्ष ने बताया कि परिजनों से तहरीर मिलने के बाद अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और टक्कर मारकर फरार हुए वाहन की तलाश में जुटी हुई है।
पिहानी के तालाब में दो मगरमच्छ:ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग पर कार्रवाई न करने का आरोप
हरदोई के पिहानी कस्बे के मोहल्ला भाटनटोला पूर्वी स्थित एक तालाब में दो मगरमच्छों की मौजूदगी से स्थानीय निवासियों में चिंता बढ़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से मगरमच्छों के दिखने के बावजूद वन विभाग और स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, दिन में धूप निकलने पर ये मगरमच्छ तालाब के किनारे सूखी जगह पर देखे जाते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि यह सिलसिला काफी समय से चल रहा है और बार-बार शिकायतें करने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। भाटनटोला पूर्वी का यह तालाब आबादी के बीच स्थित है। तालाब के पास बच्चे खेलते हैं और कुछ लोग वहां नहाने या पशुओं को पानी पिलाने भी जाते हैं। ऐसे में दो मगरमच्छों की मौजूदगी से किसी अप्रिय घटना की आशंका बनी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि पहले इन्हें पकड़ने के कुछ प्रयास हुए थे, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। मोहल्ले के निवासियों ने प्रशासन और वन विभाग की निष्क्रियता पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने जिलाधिकारी और वन विभाग के उच्चाधिकारियों से तत्काल रेस्क्यू टीम भेजकर इन मगरमच्छों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग की है, ताकि क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
जनपद औरैया में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के 20वें दिन सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से एक संयुक्त अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर ब्लैक स्पॉट्स का निरीक्षण किया गया, जिसमें एआरटीओ (प्रवर्तन) एनसी शर्मा, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अमर सिंह और यातायात निरीक्षक देवेंद्र कुमार शामिल थे। बुधवार सुबह 11 बजे अधिकारियों ने दुर्घटना संभावित स्थलों का गहनता से निरीक्षण किया। इस दौरान सड़क किनारे लगे संकेतक, रिफ्लेक्टर, स्पीड ब्रेकर और प्रकाश व्यवस्था जैसे सुरक्षा मानकों की स्थिति का जायजा लिया गया। संबंधित विभागों को इन खामियों को तत्काल दूर करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी अभियान के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। चेकिंग के दौरान कुल 52 नॉन-ट्रांसपोर्ट वाहनों के चालान किए गए। नियमों का उल्लंघन करने वाले तीन भारी वाहनों को जब्त किया गया। इसके अतिरिक्त, नाबालिग ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए उनके वाहन सीज किए गए। अधिकारियों ने वाहन चालकों से यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने, हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करने तथा सुरक्षित गति से वाहन चलाने की अपील की। उन्होंने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा से जुड़ी किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।
सीधी। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सीधी में पदस्थ सहायक ग्रेड-1 चित्रसेन गौतम को निलंबित कर दिया गया है। उन पर पदोन्नति से जुड़े एक प्रकरण में शासन के प्रतिबंध के बावजूद तथ्यों को छुपाकर नियम विरुद्ध मार्गदर्शन जारी करने का गंभीर आरोप है। कलेक्टर श्री स्वरोचिष सोमवंशी ने इस कृत्य को घोर लापरवाही और कदाचरण मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्रवाई की है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि श्री गौतम का आचरण शासकीय सेवक के दायित्वों के विपरीत पाया गया। पदोन्नति प्रकरण में शासन स्तर से प्रतिबंध लागू होने के बावजूद, उन्होंने संबंधित तथ्यों को दबाकर कार्यालयीन मार्गदर्शन जारी किया, जो प्रशासनिक अनुशासन का स्पष्ट उल्लंघन है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए, कलेक्टर श्री स्वरोचिष सोमवंशी ने मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम, 1966 के तहत अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए निलंबन का आदेश जारी किया। यह आदेश मंगलवार को जारी किया गया, जिसके बाद बुधवार को संबंधित कर्मचारी को उनके वर्तमान दायित्वों से मुक्त कर दिया गया। निलंबन अवधि के दौरान सहायक ग्रेड-1 चित्रसेन गौतम का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मझौली निर्धारित किया गया है। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता भी देय होगा। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, इस मामले में विभागीय जांच की प्रक्रिया जारी रहेगी और जांच के निष्कर्षों के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
झालावाड़ में 77वें गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू:विजया राजे सिंधिया खेल संकुल में होगा मुख्य समारोह
झालावाड़ में 77वें गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बुधवार को मिनी सचिवालय स्थित सभागार में एक समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने की, जिसमें उन्होंने मुख्य जिला स्तरीय समारोह की व्यवस्थाओं के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने मुख्य समारोह स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। इनमें सफाई, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, टेंट व्यवस्था, ध्वनि प्रणाली, बैठक व्यवस्था, चिकित्सा एवं एम्बुलेंस सुविधा तथा परिवहन शामिल हैं। इन व्यवस्थाओं का उद्देश्य आमजन और आमंत्रित अतिथियों को किसी प्रकार की असुविधा से बचाना है। मुख्य समारोह श्रीमती विजया राजे सिंधिया राजकीय खेल संकुल में आयोजित होगा। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को शहर के प्रमुख चौराहों, मुख्य मार्गों, राजकीय कार्यालयों और महत्वपूर्ण भवनों पर आकर्षक रोशनी एवं सजावट की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसका उद्देश्य शहर में गणतंत्र दिवस का उत्सवपूर्ण वातावरण तैयार करना है।कलेक्टर ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रातः 8:30 बजे मिनी सचिवालय स्थित जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया जाएगा। इस दौरान जिले के समस्त विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। समीक्षा बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अनुराग भार्गव, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भूदयाल मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचन्द मीणा, उपखण्ड अधिकारी (झालावाड़) अभिषेक चारण, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राम सिंह मीणा, जिला रसद अधिकारी जितेन्द्र कुमार, जिला परिवहन अधिकारी समीर जैन, नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा, शारीरिक शिक्षक डॉ. अलीम बेग सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
कटनी में शादी का झांसा देकर एक महिला का शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को महिला थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार, कटनी शहर की एक महिला ने 18 जनवरी को महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता ने बताया कि गुरुनानक वार्ड निवासी पवन मोटवानी उर्फ प्रशांत ने उसे शादी का झांसा दिया और लंबे समय तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब महिला ने शादी के लिए दबाव डाला, तो आरोपी ने विवाह करने से इनकार कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला थाना प्रभारी वर्षा सोनकर ने तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने मुखबिरों की सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की तलाश की और घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान पवन मोटवानी उर्फ प्रशांत (29 वर्ष) के रूप में हुई है। वह स्वर्गीय राजकुमार मोटवानी का पुत्र है और कोतवाली थाना क्षेत्र के गुरुनानक वार्ड नंबर 20, झूलेलाल मंदिर के पास का निवासी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। महिला थाना प्रभारी वर्षा सोनकर ने बताया, 'पीड़िता की शिकायत मिलते ही हमने त्वरित कार्रवाई की है। महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई पूर्ण कर ली गई है।'
राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को लेकर जहां जिला प्रशासन विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए विभागवार सूचियां तैयार करने में व्यस्त है, वहीं दूसरी ओर सुरक्षा बलों और स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा परेड और प्रदर्शन के लिए घंटों अभ्यास किया जा रहा है। आयोजन की गरिमा को बढ़ाने के लिए पुलिस, आरएसी और एनसीसी के जवान तालमेल बिठाते हुए सलामी परेड की तैयारियों में जुटे हुए हैं। समारोह के मुख्य आकर्षण के रूप में होने वाले सामूहिक व्यायाम और मार्च पास्ट के लिए शहर के कांकरिया स्कूल में स्कूली बच्चों का जमावड़ा लग रहा है। इस संयुक्त अभ्यास में शहर के सरकारी और निजी स्कूलों सहित कुल 12 विद्यालयों के लगभग 600 से अधिक छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं। अनुशासन और जोश के बीच चल रहे इस रिहर्सल में एनसीसी के कैडेट्स छोटे बच्चों को परेड की बारीकियां सिखा रहे हैं। वहीं कुछ निजी शिक्षण संस्थान अपने स्तर पर भी छात्रों को तैयार कर रहे हैं ताकि जिला स्तरीय आयोजन में बेहतर प्रदर्शन किया जा सके। शिक्षक करवा रहे अभ्यास परेड के साथ-साथ समारोह में बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले सामूहिक व्यायाम और पीटी प्रदर्शन की कमान शारीरिक शिक्षकों ने संभाल रखी है। पीटी प्रभारी प्रेमचंद भाटी के मार्गदर्शन में बच्चों को शारीरिक सौष्ठव और तालमेल का कड़ा अभ्यास करवाया जा रहा है। खेल मैदान में छात्र अनुशासन के साथ शारीरिक शिक्षकों के निर्देशों का पालन कर रहे हैं। इस बार के विशेष प्रदर्शन में बच्चों द्वारा कुल आठ तरह की एक्सरसाइज प्रस्तुत की जाएंगी, जिनमें शारीरिक संतुलन और स्फूर्ति को ध्यान में रखते हुए चार खड़े होकर और चार बैठकर की जाने वाली विशेष मुद्राएं शामिल की गई हैं। कड़ाके की ठंड के बीच समय सारणी में किया गया बदलाव सर्दियों के बढ़ते प्रकोप और बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए अभ्यास के समय में विशेष बदलाव किया गया है। सुबह के समय अत्यधिक ठंड होने के कारण बच्चों को अब सुबह 11 बजे के बाद ही मैदान में बुलाया जा रहा है, ताकि अनुकूल वातावरण में वे अभ्यास कर सकें। प्रतिदिन लगभग दो घंटे की कड़ी रिहर्सल के माध्यम से प्रदर्शन को निखारा जा रहा है। तैयारियों का यह सिलसिला अब अंतिम चरण में है और आगामी 24 जनवरी को जिला खेल स्टेडियम में फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया जाएगा, जिसके बाद 26 जनवरी को मुख्य समारोह में अतिथियों की उपस्थिति में इन कार्यक्रमों का भव्य प्रदर्शन होगा।
मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्रन्तर्गत गांव मुंडाली में बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया। हथियारों के बल पर बदमाशों ने पूरे परिवार को बंधक बना लिया और लगभग डेढ़ घंटे तक लूटपाट की। बदमाशों के जाने के बाद परिवार ने शोर मचाया। तब जाकर कारखाने में सो रहे गृहस्वामी ने पूरे परिवार को बंधन मुक्त करते हुए पुलिस को सूचना दी। वारदात के खुलासे के लिए पांच टीमे बनाई गई हैं। पहले एक नजर वारदात पर मुंडाली गांव के मोहल्ला भूड़वाला में झूमर कारोबारी जहांगीर परिवार के साथ रहते हैं। जहांगीर ने घर के बराबर में ही कारखाना बनाया हुआ है। मंगलवार रात परिवार घर और जहांगीर कारखाने में सोए हुए थे। अल सुबह करीब 3 बजे तीन से चार हथियार बंद बदमाश मकान के एक जंगले के सहारे छत पर पहुंच गए। यहां कमरे में सो रहे जहांगीर के बेटे साजिन को बदमाशों ने गन पॉइंट पर लेकर बंधक बना लिया। इसके बाद दो बदमाश नीचे पहुंचे। वहां सो रही जहांगीर की पत्नी शहाना व बेटी के हाथ पैर बांधकर उन्हें भी बंधक बना लिया। डेढ़ घंटे तक जमकर की लूटपाट पूरे परिवार को गोली मारने की धमकी देते हुए बदमाशों ने मुंह बंद रखने को मजबूर कर दिया। इसके बाद इत्मीनान के साथ डेढ़ घंटे तक पूरे घर को खंगाल दिया। बताया जाता है कि बदमाशों ने शहाना से अलमारी की चाबी भी मांगी थी लेकिन उन्होंने चाबी पति के पास होने की बात कह कर टाल दिया। इसके बाद बदमाशों ने अलमारी का एक-एक लॉक तोड़ दिया। लाखों की नगदी और बेटी की शादी के लिए बनवा कर रखे गए सोने व चांदी के जेवरात समेटकर बदमाश फरार हो गए। दिन निकलने पर परिवार ने मचाया शोर धीरे-धीरे दिन निकलने लगा। पूरा परिवार दहशत में था। बदमाशों को गए हुए जब काफी देर हो गई तो साजिन ने शोर मचा दिया। इसके बाद कारखाने में सो रहे जहांगीर अपने घर में पहुंचे। उन्होंने ही पूरे परिवार को बंधन मुक्त किया और घटना का पता चलते ही पुलिस को 112 पर सूचना दी। कुछ ही देर में डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंच गई। उन्होंने ही मंडली थाने की पुलिस को वारदात के बारे में बताया। नगदी व जेवरात लेकर हुए फरार डकैती की सूचना मिलते ही एसपी देहात अभिजीत सिंह मुंडाली पहुंच गए। उन्होंने वारदात स्थल का निरीक्षण किया और उसके बाद पीड़ित परिवार से बातचीत की। जहांगीर ने बताया कि घर की अलमारी में लगभग 4.8 लाख की नगदी के अलावा करीब 10 से 12 लाख रुपए के जेवरात मौजूद थे जो बदमाश समेटकर ले गए। वारदात के खुलासे को पांच टीम गठित एसपी देहात अभिजीत सिंह ने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बदमाशों को यह जानकारी थी कि घर में कैश और जेवर मौजूद हैं। कितने लोग घर में और कहां-कहां सोते हैं यह भी जानकारी थी। किस रास्ते से घर में घुसना है, इसकी भी रेकी की गई है। संभवत कोई नजदीकी भी हो सकता है। फिलहाल पांच टीम का गठन किया गया है जो बदमाशों को तलाश कर रही है। ऐसा लगा आज जिंदा नहीं बचेंगे डकैती की इस वारदात से पूरा परिवार डरा हुआ है। खासकर घर की महिलाएं दहशत में हैं। वह किसी से ठीक से बात भी नहीं कर पा रही हैं। शहाना का तो यह कहना था जिस तरह से बदमाश व्यवहार कर रहे थे, उससे ऐसा लग रहा था कि मानो आज नहीं बचेंगे। हर बदमाश के हाथ में हथियार था जिस कारण उन्होंने चुप रहना ही उचित समझा। जहांगीर की बेटी भी बहुत डरी हुई है। गांव के आखिर में बना है मकान जिस जगह है जहांगीर का मकान बना है वहां कोई ज्यादा घर नहीं बने हैं। शायद यही वजह रही कि बदमाशों ने जहांगीर के घर को सॉफ्ट टारगेट मानते हुए धावा बोला और आराम से वारदात कर फरार होने में कामयाब भी रहे। परिवार से जब यह पूछा गया कि उनको किसी पर शक है तो वह कुछ खास पुलिस को बात नहीं सके। पुलिस गांव की तरफ आने वाले रास्ते पर सीसीटीवी कैमरे की भी तलाश कर रही है।
ब्यावर में अजमेर रोड स्थित रीको हाउसिंग विकास समिति के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए। इसमें समाजसेवी ओमप्रकाश भंसाली को समिति का अध्यक्ष निर्विरोध चुना गया।चुनाव परिणाम घोषित होते ही समिति पदाधिकारियों और कॉलोनीवासियों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष का स्वागत किया। नगर की अनेक धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक संस्थाओं से सक्रिय रूप से जुड़े भंसाली के अध्यक्ष चुने जाने पर विकास समिति के प्रमुख सदस्यों ने उनके नेतृत्व में कॉलोनी के विकास को नई दिशा मिलने का विश्वास जताया। नवनियुक्त अध्यक्ष भंसाली ने घोषणा की कि शीघ्र ही अन्य पदाधिकारियों और कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी। उन्होंने क्षेत्र के समग्र विकास के लिए पूर्ण निष्ठा से कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया।भंसाली ने बताया कि कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार और स्वच्छ, सुव्यवस्थित वातावरण के लिए वे स्वयं और क्षेत्रवासियों के सहयोग से ब्यावर जिला प्रशासन से पुरजोर मांग करेंगे। उनका उद्देश्य रीको हाउसिंग क्षेत्र को नगर की एक आदर्श और स्वच्छ कॉलोनी के रूप में विकसित करना है। चुनाव कार्यक्रम में ख्यातनाम भामाशाह इंदरसिंह बागावास, प्राज्ञ जैन समिति अध्यक्ष रतन भंसाली, डॉ. बजरंग सिंह, लक्ष्मीचंद भंसाली, सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित, जेपी शर्मा, मोहित भंसाली, कपूर गादिया, वरिष्ठ पत्रकार सिद्धार्थ जैन, विजय बहादुर, दिनेश जैन सहित विकास समिति के सदस्यगण और बड़ी संख्या में कॉलोनीवासी उपस्थित रहे।
डीडवाना उपखंड में जायका (JICA) वित्तपोषित पेयजल परियोजना के कार्यों की गुणवत्ता और संचालन व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जापान से एक प्रतिनिधिमंडल ने जिले का दौरा किया। इस दौरान, प्रतिनिधिमंडल ने परियोजना से लाभान्वित गांवों में से उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायत अलखपुरा और आकोदा का निरीक्षण किया। प्रतिनिधिमंडल ने दोनों ग्राम पंचायतों में पानी समिति के अध्यक्षों और सदस्यों के साथ बैठक की। उन्होंने पेयजल योजना के संचालन, रखरखाव, वित्तीय प्रबंधन और उपभोक्ता सहभागिता से संबंधित विस्तृत जानकारी ली। समिति सदस्यों ने योजना के सुचारु संचालन और निविदा शर्तों के अनुरूप समिति की कार्यप्रणाली के बारे में बताया। जायका प्रतिनिधिमंडल ने ग्राम पंचायतों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने समिति अध्यक्षों, सदस्यों और सरपंचों की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्थानीय स्तर पर जिम्मेदारीपूर्ण संचालन से ही पेयजल योजनाएं लंबे समय तक सफल रहती हैं। इस अवसर पर मौजूद अधिकारियों और ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि इस तरह के निरीक्षण से पेयजल परियोजनाओं की गुणवत्ता और पारदर्शिता और अधिक मजबूत होगी।
वाराणसी में बनने वाले आवासीय कॉलोनियों को दुबई के तर्ज पर विकसित करनी की प्लानिंग चल रही है। इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े राम गोपाल सिंह ने तीन दिनों तक दुबई में विकसित हो रही मॉडर्न बिल्डिंग्स, हाईटेक मकानों और स्मार्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर का बारीकी से अध्ययन किया। राम गोपाल सिंह ने कहा- हमे यह सिखाया गया कि कि प्रकार आधुनिक तकनीक, बेहतर प्लानिंग और विश्वस्तरीय सुविधाओं के जरिए दुबई में रियल एस्टेट को एक नए स्तर पर पहुंचाया गया है। उनका उद्देश्य इन आधुनिक सुविधाओं और सफल मॉडलों को काशी और उत्तर प्रदेश की ज़मीन पर उतारने की संभावनाओं को बढ़ाया जाये। दुबई में ट्रेनिंग ले रहे काशी के बिल्डर राम गोपाल सिंह ने कहा- दुबई के रियल एस्टेट कारोबारियों को वाराणसी सहित यूपी में निवेश करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा- मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश में निवेश करना न सिर्फ सुरक्षित है, बल्कि यहां विकास की अपार संभावनाएं भी मौजूद हैं। यह पहल काशी और यूपी में रियल एस्टेट विकास को नई गति देने में अहम साबित हो सकती है। VDA की नई टाउनशिप VDA ने इस टाउनशिप के लिए गंजारी, हरपुर और परमपुर गांवों को चिह्नित किया है। इनमें कुल 400 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। अभी तक लगभग 150 एकड़ भूमि का सर्वे पूरा हो चुका है, जिसमें जमीन के स्वामित्व, उपयोग और वर्तमान स्थिति का आकलन किया गया है। किसानों और काश्तकारों की सूची तैयार की जा रही है ताकि मुआवजा पारदर्शी तरीके से दिया जा सके। VDA का उद्देश्य है कि किसानों को जमीन अधिग्रहण के बदले सर्किल रेट के आधार पर संतोषजनक मुआवजा दिया जाए। इससे किसी तरह की आपत्ति या विवाद की संभावना नहीं रहेगी और विकास कार्य तेजी से शुरू किया जा सकेगा।
कानपुर सेंट्रल राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) के बैरक का डीजी प्रकाश डी ने उद्घाटन किया। आज सुबह 12 बजे डीजी रेलवे पुलिस के डीजी प्रकाश डी कानपुर पहुंचे। कानपुर में राजकीय रेलवे पुलिस के द्वारा अपर पुलिस महानिदेशक को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जिसके बाद उत्कृष्ट काम करने वाले करीब 60 पुलिस जवानों को प्रशस्ति पत्र दिया गया। डीजी प्रकाश डी ने बताया रेलवे पुलिस बल के जवानों के द्वारा ट्रेन और प्लेटफार्म पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले जवानों की हौसला अफजाई करने के लिए 60 जवानों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए। जिससे हमारे अनु जवानों को सीख मिलेगी। इसलिए ऐसे कार्यक्रम किए जाते है। साथ ही कानपुर सेंट्रल जीआरपी के 60 लाख के फेब्रिकेटेड बैरक का उद्घाटन किया गया। जिसमें 30 जवानों आराम कर सकते है। साथ ही जवानों के लिए आकर्षक टॉयलेट और बाथरूम का निर्माण कराया गया है। इस दौरान रेलवे पुलिस महानिरीक्षक एन कोलांची, एसपी रेलवे प्रयागराज प्रशांत वर्मा, रेलवे पुलिस सीओ दुष्यंत कुमार, थाना जीआरपी कानपुर सेंट्रल ओम नारायण सिंह उपस्थित रहे।
सवाई माधोपुर की माउंट टाउन थाना पुलिस ने 2 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने करमोदा गांव से फिरदोस खान (20) पुत्र आजाद खान उम्र निवासी करमोदा थाना मानटाउन जिला सवाई माधोपुर को डिटेन किया। इसके बाद आवश्यक अनुसंधान के बाद आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया। इन्वेस्टमेंट का झांसा देता था मानटाउन थानाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि 5 मई को थाना मानटाउन पुलिस ने कलेक्ट्रेट के पीछे मैदान से इसरोज खान (20) उर्फ गोलू पुत्र नबौशेर खान निवासी शेषा थाना मलारना डूंगर को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी के कब्जे से 2 मोबाइल बरामद किए गए थे, जिनमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के माध्यम से फर्जी निवेश योजनाओं के जरिए लोगों से ठगी करने के साक्ष्य मिले। कहता रुपए 17 गुना हो जाएंगे आरोपी की ओर से लोगों को रुपए 17 गुना करने का झांसा देकर निवेश करवाया जाता था। इसके बाद जीएसटी चार्ज, विड्रॉल चार्ज व कमीशन चार्ज के नाम पर लगातार राशि वसूली जाती थी और अंत में पीड़ितों को ब्लॉक कर दिया जाता था। इस पूरे फर्जीवाड़े में आरोपी की ओर से फर्जी सिम कार्ड का उपयोग किया जाता था। जांच के दौरान सामने आया कि ठगी की गई राशि जिस खाते में ट्रांसफर की जाती थी, वह खाता फिरदोस खान के नाम था। नेटवर्क की तलाश में जुटी पुलिस आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था, जिस पर कोर्ट से 37 पुलिस एक्ट के तहत वारंट जारी किया गया और जिला पुलिस ने 2 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने वांछित आरोपी फिरदोस खान को करमोदा से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ जारी है एवं नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
गुना की सीमा में रेल यात्रियों से चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। चोर अब सामान्य कोच ही नहीं, बल्कि एसी कोच को भी निशाना बना रहे हैं। जनवरी महीने में अब तक ट्रेनों में यात्रा कर रहे आठ यात्रियों से चोरी की वारदात सामने आ चुकी हैं। इन घटनाओं में लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण, एक लाख रुपए से अधिक की नगदी और कीमती दस्तावेज चोरी हुए हैं। हालात की गंभीरता को देखते हुए दो दिन पहले रेल आईजी ने गुना रेलवे स्टेशन पहुंचकर निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ बैठक भी की। 20 दिनों में आठ घटनाएं, टीसी भी बना शिकार जानकारी के अनुसार पिछले 20 दिनों में ट्रेन यात्रियों से चोरी की आठ घटनाएं दर्ज हुई हैं। इनमें एक मामला ट्रेन टिकट चेकर (टीसी) के साथ भी हुआ, जिसमें चोर उनका मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। लगातार हो रही वारदातों से यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। आगरा की महिला से लाखों के जेवर चोरी सबसे बड़ी घटना आगरा निवासी 60 वर्षीय बेबीताई पति बाबूराव माली के साथ हुई। उन्होंने जीआरपी पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 3 जनवरी को वह ट्रेन संख्या 12162 लश्कर एक्सप्रेस के कोच एस/3 की बर्थ नंबर 5 पर आगरा से मुंबई जा रही थीं। यात्रा के दौरान वह अपनी सीट पर सो रही थीं। ट्रेन के गुना पहुंचने से करीब 10 मिनट पहले सिरहाने रखा उनका हैंड बैग एक अज्ञात बदमाश झपटकर लेकर ट्रेन से उतर गया। बैग में सोने की चार चूड़ियां, मंगलसूत्र, कई अंगूठियां, सोने की जंजीर, कान के टॉप्स, चांदी की पायल, चांदी की सिल्ली, आधार कार्ड, पेन कार्ड, राशन कार्ड और 56 हजार रुपए नकद सहित अन्य कीमती सामान रखा हुआ था। शिकायत के आधार पर जीआरपी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। छत्तीसगढ़ की महिला का बैग चोरी दूसरा बड़ा मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की रहने वाली 43 वर्षीय सवारी सुल्तानिया पत्नी अभिषेक सुल्तानिया के साथ सामने आया। उन्होंने बताया कि 15 जनवरी को वह ट्रेन संख्या 18573 भगत की कोठी एक्सप्रेस के कोच ए/1 में उसलापुर से सोगरिया (कोटा) की यात्रा कर रही थीं। उनके पास दो बैग थे, जिनमें से एक नीले रंग का पिट्ठू बैग था। इस बैग में करीब 25 हजार रुपए नगद, दो एयर बड्स, तीन एप्पल चार्जर, दो क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड, चश्मे, सनग्लास और दवाइयां रखी थीं। दमोह और गुना रेलवे स्टेशन के बीच अज्ञात बदमाश उनका बैग चोरी कर ले गया। गुना स्टेशन पर ट्रेन रुकने पर जब उनकी नींद खुली, तब बैग गायब मिला। इस मामले में भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल इन दो मामलों के अलावा छह अन्य यात्रियों के साथ भी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। लगातार बढ़ रही घटनाओं से रेल यात्रियों में भय का माहौल है। जीआरपी पुलिस सभी मामलों की जांच में जुटी है, लेकिन चोरों की गिरफ्तारी अब तक चुनौती बनी हुई है।
कोटा में भाजपा नेता और पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी ने कहा- विकसित भारत रोजगार गारंटी फॉर आजीविका मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को न्यूनतम 25 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही कृषि के मुख्य सीजन में श्रमिकों को 60 दिनों का आराम दिया जाएगा, ताकि खेती के काम पर असर न पड़े। इससे किसान तथा श्रमिक दोनों को लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि यह योजना रोजगार और कृषि गतिविधियों के बीच संतुलन स्थापित करेगी। भाजपा विधायक संदीप शर्मा, कल्पना देवी और भाजपा नेता प्रभुलाल सैनी ने बुधवार को पत्रकार वार्ता कर विकसित भारत रोजगार गारंटी फॉर आजीविका मिशन की जानकारी दी। नेताओं ने बताया कि यह महत्वाकांक्षी योजना 21 दिसंबर से पूरे देश में लागू की जा चुकी है। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्थायी इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास करना और रोजगार के नए अवसर सृजित करना है। इस योजना में होंगे ये कामविधायक संदीप शर्मा ने बताया- मोदी सरकार ने इस मिशन के अंतर्गत चार प्रमुख क्षेत्रों को प्राथमिकता दी है। इनमें सबसे पहले जल संरक्षण को शामिल किया गया है, ताकि वर्षा जल संचयन और जल संसाधनों के संरक्षण से ग्रामीण इलाकों की दीर्घकालिक जरूरतें पूरी हो सकें। दूसरी प्राथमिकता ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास की है। इसमें पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, पटवार भवन और अन्य सार्वजनिक संस्थानों का निर्माण किया जाएगा। भाजपा विधायक कल्पना देवी ने कहा- तीसरी प्राथमिकता ग्रामीण आजीविका से जुड़े कार्यों को बढ़ावा देने की है। इससे स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। चौथी प्राथमिकता आपदा और पर्यावरण सुरक्षा से संबंधित कार्यों को दी गई है, जिसमें आपदा से पहले और बाद में किए जाने वाले सुरक्षा, राहत और पुनर्वास कार्य शामिल हैं। उन्होंने बताया कि विकसित भारत रोजगार गारंटी फॉर आजीविका मिशन ग्रामीण भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस पहल है, जो वर्ष 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका है।
जयपुर डिस्कॉम का धौलपुर जिला कभी विभागीय परिणामों में पिछड़ा माना जाता था, अब पूरे राजस्थान में बेहतर कार्यप्रणाली और उत्कृष्ट परिणामों के लिए एक उदाहरण बन गया है। यह सकारात्मक बदलाव जयपुर डिस्कॉम के धौलपुर में अपनाए गए नवाचारों, सख्त प्रशासनिक कार्यवाहियों और जनोन्मुखी योजनाओं का परिणाम है। वर्ष 2011 में धौलपुर में वृत्त कार्यालय खुलने के बाद से 2024 तक जिले में कभी भी 100 प्रतिशत राजस्व वसूली नहीं हो सकी थी। लेकिन पहली बार वर्ष 2025 में धौलपुर जिले ने 100 प्रतिशत से अधिक राजस्व वसूली कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में भी विभागीय परिणाम लगातार बेहतर हो रहे हैं। एक्सईएन विवेक शर्मा ने बताया कि फील्ड की वास्तविक स्थिति को समझने के बाद डिस्कॉम आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इससे आमजन को स्थानीय स्तर पर बिजली विभाग से जुड़ी समस्याओं का त्वरित समाधान मिला। इस पहल के तहत बिजली चोरी पर प्रभावी नियंत्रण, डिफॉल्टर उपभोक्ताओं पर सख्त कार्रवाई और आवश्यक सुधार कार्य कराए गए। बिजली चोरी वाले क्षेत्रों को चिह्नित कर कार्रवाई के बाद शिविर आयोजित किए गए, जिनमें गैर-उपभोक्ताओं को वैध कनेक्शन जारी किए गए। इसके परिणामस्वरूप पिछले वर्ष की तुलना में घरेलू कनेक्शन के नए आवेदन औसतन दोगुने हो गए। धौलपुर डिवीजन में अब तक 52 शिविर आयोजित किए जा चुके हैं। इन शिविरों में नए कनेक्शन जारी करने, बिल संशोधन, खराब मीटर व ट्रांसफॉर्मर बदलने तथा बिजली आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया गया। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली चोरी कर एसी जैसे उपकरण उपयोग करने वालों पर कार्रवाई करते हुए 250 से अधिक वीसीआर भरी गईं। लोक अदालत के माध्यम से 2655 पुराने विवादित बकायों का निस्तारण किया गया, जिससे वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक 4 करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ। इसके साथ ही बिजली छीजत 29.12 प्रतिशत से घटकर 22.83 प्रतिशत रह गई, जबकि राजस्व वसूली 99.49 प्रतिशत तक पहुंच गई है। गौरतलब है कि विवेक शर्मा ने एक वर्ष पूर्व धौलपुर में कार्यभार ग्रहण करने के बाद कई ऐसे नवाचार किए हैं, जिन्हें अब अन्य जिलों में भी लागू किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 2 महिलाओं ने संपत्ति के लालच में अपने ही पति और भाई की अस्थि का विसर्जन नहीं होने दिया। पत्नी और बहन दोनों अपने हिस्से की जायदाद मांगते हुए शमशान घाट से अस्थि उठाकर ले गए। जिसके बाद प्रभावित बच्चे थाने पहुंचे। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। थाने में खाली मटका लेकर पहुंचे मासूमों ने पुलिस से कहा कि उनकी मां और बुआ संपत्ति हड़पने के लिए अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में बाधा डाल रही हैं। उन्होंने अस्थियां वापस दिलाने के साथ ही उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। अब जानिए पूरा मामला भारतीय नगर के रहने वाले आलोक ठाकरे के पिता अशोक ठाकरे और मां की मौत हो चुकी है। आलोक ठाकरे की बहन ज्योति पांडेय ने अंर्तराजातीय विवाह कर लिया है। वहीं, आलोक ठाकरे की शादी खुशबू उर्फ अन्नू ठाकुर के साथ हुई थी। शादी के बाद उनके दो बच्चे प्रथमेश (12) और एक पांच साल की बच्ची है। बताया जा रहा है कि दो-तीन साल पहले उसकी पत्नी खुशबू अपने पति और बच्चों को छोड़कर गायब हो गई, जिस पर आलोक ने उसकी काफी तलाश की। साथ ही सिविल लाइन थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। बाद में उन्होंने हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका भी लगाई थी। पिता की मौत, मासूम बेटे ने मोहल्ले वालों के साथ किया अंतिम संस्कार इस दौरान आलोक अकेले अपने बेटे-बेटी की देखभाल करता रहा। बीते 15 जनवरी को उनका निधन हो गया। जिसके बाद बेटे प्रथमेश ने मोहल्लेवालों व केयर टेकर मयंक वर्मा के साथ मिलकर भारतीय नगर मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया। तब उनकी मां और बुआ समेत कोई रिश्तेदार नहीं आए। मुक्तिधाम से चोरी कर ले गई अस्थियां आरोप है कि 17 जनवरी को जब बच्चे और मोहल्लेवाले अस्थि संचय के लिए मुक्तिधाम पहुंचने वाले थे, उससे पहले ही मृतक की पत्नी खुशबू ठाकुर और उसकी बहन ज्योति पाण्डेय वहां पहुंच गईं। दोनों ने मुक्तिधाम में ठंडे पड़ चुके चिता से अस्थियों को बटोरा और झोले में भरकर ले गईं। सीसीटीवी फुटेज में अस्थियां ले जाती दिखीं दोनों जब बच्चे और मोहल्लेवाले मुक्तिधाम पहुंचे, तब अस्थियां गायब मिली, जिस पर उन्होंने मुक्तिधाम परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। सीसीटीवी वीडियो में दोनों महिलाएं अस्थियां चोरी कर ले जाती दिखीं। इसकी जानकारी होने पर बच्चों ने गंगा में प्रवाहित करने अपनी मां से पिता की अस्थियां मांगी। उन्होंने अस्थियां देने से साफ इनकार कर दिया। जिससे परेशान होकर उन्होंने सिविल लाइन थाने में शिकायत की है। संपत्ति विवाद और बच्चों को छोड़ने का आरोप बच्चों ने पुलिस को बताया कि उनकी मां पिछले 2-3 साल से उन्हें पिता के पास छोड़कर कहीं चली गई थी। पिता अकेले उनका पालन-पोषण कर रहे थे। बच्चों का आरोप है कि पिता की मृत्यु के बाद अब उनकी मां केवल संपत्ति और पैसों के लालच में वापस आई है और उन्हें प्रताड़ित कर रही हैं। मां और बुआ पर कार्रवाई की मांग मृतक के मासूम बच्चों ने अपने संरक्षक मयंक वर्मा के साथ सिविल लाइन थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस से धार्मिक कार्यों में बाधा डालने और अस्थियां चोरी करने वाली बुआ और मां पर कार्रवाई और पिता की अस्थियां दिलाने की मांग की है। पुलिस बोली- जांच के बाद होगी कार्रवाई सिविल लाइन टीआई एसआर साहू का कहना है कि मामला पारिवारिक और संपत्ति विवाद से जुड़ा है। श्मशान घाट के सीसीटीवी फुटेज और अन्य तथ्यों की जांच की जा रही है, जिसके आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। ........................... इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें... 6 इंच जमीन के लिए फरसा से गला काटने का..VIDEO: भतीजे के वार करते ही जमीन पर गिरा चाचा, थाने पहुंचकर बोला- मैंने उसे मार-डाला छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में 6 इंच जमीन के लिए भतीजे ने फरसे से चाचा का गला काट दिया। गितकेरा गांव में 2 भाइयों के बीच घर बनाने को लेकर विवाद हुआ। दोनों भाई का घर अगल-बगल में है। बड़ा भाई घर बनवा रहा था। आरोप है कि उन्होंने छोटे भाई के घर की 6 इंच जमीन पर कब्जा कर लिया था। पढ़ें पूरी खबर...
करौली स्थित समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान (सीआरसी) के निदेशक नीरज मधुकर को मुंबई में सम्मानित किया गया। उन्हें दिव्यांगजनों के पुनर्वास और सशक्तिकरण के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए यह सम्मान मिला। यह सम्मान एक समारोह में प्रदान किया गया, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज की चेयरपर्सन नीता अंबानी और बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम मौजूद थे। इस उपलब्धि को सीआरसी जयपुर द्वारा पिछले 2 साल में दिव्यांगजनों के पुनर्वास के लिए किए गए प्रभावी, समर्पित और नवाचारी प्रयासों की राष्ट्रीय स्तर पर मिली पहचान माना जा रहा है। 40 हजार से ज्यादा दिव्यांगों को सेवाएं दीसीआरसी जयपुर, भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अंतर्गत कार्यरत है। यह संस्थान राजस्थान में निवासरत दिव्यांगजनों को गरिमापूर्ण जीवन प्रदान करने के उद्देश्य से उच्च स्तरीय और निःशुल्क पुनर्वास सेवाएं उपलब्ध कराता है।निदेशक नीरज मधुकर के कुशल नेतृत्व में, संस्थान ने पिछले डेढ़ वर्ष में 40 हजार से ज्यादा दिव्यांगजनों को तकनीकी सहायता, समावेशी शिक्षा, चिकित्सीय सहयोग और सामाजिक पुनर्वास सेवाएं प्रदान की हैं। एलिम्को के सहयोग से सहायक उपकरणों का वितरण भी किया गया है। संस्थान में फिजियोथेरेपी, ऑक्यूपेशनल थेरेपी, श्रवण एवं दृष्टि जांच, संकेत भाषा प्रशिक्षण और कृत्रिम अंग निर्माण जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त, शून्य से 6 वर्ष के बच्चों के लिए एक शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र भी विकसित किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों तक सेवाओं का विस्तार करने के लिए नियमित रूप से शिविरों का आयोजन किया जाता है।
हिसार जिले के चौधरी भजनलाल राजकीय कॉलेज बालसमंद की एनएसएस इकाई ने एक सामाजिक जागरूकता रैली का आयोजन किया। यह रैली महाविद्यालय में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन आयोजित की गई। रैली का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पंकज सोलंकी की अध्यक्षता में हुआ। रैली का मुख्य उद्देश्य समाज में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाना था। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और नशा छुड़ाओ-बेटा बचाओ जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक संदेशों के प्रति जन जागरूकता फैलाना भी इसका लक्ष्य था। हाथ में तख्तियां लेकर की नारेबाजी एनएसएस स्वयंसेवकों ने हाथों में जागरूकता तख्तियां लेकर गांव के विभिन्न मार्गों से पदयात्रा की। उन्होंने नशा मुक्त समाज बनाओ, नशा छोड़ो-जीवन जोड़ो और बेटा-बेटी एक समान जैसे नारों के माध्यम से आम नागरिकों को नशे से दूर रहने, शिक्षा के महत्व को समझने और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के लिए प्रेरित किया। 50 स्वयंसेवकों ने लिया भाग रैली में कुल 50 एनएसएस स्वयंसेवकों ने अनुशासन और एकजुटता का परिचय देते हुए सक्रिय रूप से भाग लिया। रैली का संपूर्ण संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी नीलम ने कुशलतापूर्वक किया। उन्होंने स्वयंसेवकों को समाज सेवा के प्रति जागरूक रहने और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ निरंतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। रैली के दौरान ये रहे शामिल इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक दुलीचंद, मीनाक्षी, सुभाष चंद्र सहित महाविद्यालय के गैर-शिक्षण स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे, जिन्होंने स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया। ग्रामीणों ने भी एनएसएस स्वयंसेवकों की इस पहल की सराहना की और नशामुक्त समाज तथा बेटा-बेटी दोनों के सुरक्षित एवं उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में सहयोग का आश्वासन दिया। रैली के माध्यम से नशामुक्त, शिक्षित और जागरूक समाज को सशक्त भारत की आधारशिला बनाने का स्पष्ट संदेश दिया गया।
हांसी जिले के नारनौंद स्थित खेड़ी जालब गांव में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच झड़प हो गई। इस घटना में महिलाओं सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नारनौंद के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हिसार रेफर किया गया है। पुलिस ने आठ नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दिए बयान में गांव खेड़ी जालब निवासी 45 वर्षीय नीतू ने बताया कि शाम करीब 5:30 से 6:00 बजे के बीच वह घर पर थीं। तभी उन्हें बाहर झगड़े की आवाज सुनाई दी। बाहर जाकर देखा तो आरोपी कुलदीप उनके देवर बसाऊ के बेटे कपिल की गर्दन पकड़ कर गाली-गलौज कर रहा था। कुलदीप ने कपिल की बिना नंबर वाली बाइक को ट्रैक्टर से टक्कर भी मार दी थी। इसी दौरान कुलदीप ने अपने परिजनों को बुला लिया। लोहे की रॉड और डंडों से हमला नीतू के अनुसार, कुलदीप की मां बिरमती लाठी और पत्नी मोनिका लोहे की रॉड लेकर मौके पर पहुंचीं। बिरमती ने कपिल की टांग पर लाठी से वार किया, जबकि मोनिका ने उसके सिर पर रॉड मारी। जब नीतू ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो कुलदीप ने उनकी कमर और गर्दन पर लाठी से हमला किया। शोर सुनकर गोविंद, उसकी पत्नी पूनम, अमित और अनिल वहां पहुंचे और किसी तरह कपिल को बचाकर घर ले आए। हथियार लेकर घर में घुसे हमलावर नीतू ने आगे आरोप लगाया कि कुछ देर बाद आरोपी दोबारा हथियारों के साथ उनके घर में घुस आए। इस दौरान जयदीप ने गोविंद के सिर पर हमला किया। कुलदीप ने नीतू के हाथों पर डंडे मारे और प्रदीप ने पूनम के सिर पर गंडासी से वार किया। पूनम ने बचाव में हाथ उठाया, जिससे उनके हाथ में गंभीर चोट आई और उनकी कानों की बालियां भी छीन ली गईं। आरोपियों ने अमित और अनिल को भी पीटा और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। घायलों नीतू, पूनम, गोविंद, कपिल, अमित व अनिल को ग्रामीणों की मदद से नारनौंद अस्पताल पहुंचाया गया। मेडिकल रिपोर्ट में सभी को गंभीर चोटें पाई गईं। पुलिस के अनुसार, पीड़ितों के बयान और मेडिकल साक्ष्यों के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 126(2), 351(3), 333, 190, 191(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
कोरबा में लोहे की रेलिंग चोरी:गैस कटर से काटकर ले गए चोर, पार्षद ने एसपी से की शिकायत, मामला दर्ज
कोरबा के ढोढ़ीपारा में कबाड़ चोरों ने पैदल चलने वाले लोहे की रेलिंग को गैस कटर से काटकर चुरा लिया। सीएसईबी चौकी क्षेत्र के इस मामले में कई टन लोहे की चोरी का अनुमान है। वार्ड नंबर 17 ढोढ़ीपारा के पार्षद लक्ष्मण श्रीवास ने बताया कि नहर किनारे लोगों की आवाजाही के लिए लगाई गई 70 से 80 फीट लंबी लोहे की रेलिंग रातों-रात गायब हो गई। चोरों ने गैस कटर का इस्तेमाल कर इसे काटा, जिसके कुछ हिस्से नहर में भी गिरे मिले। यह चोरी तब सामने आई जब सुबह लोग वहां से गुजरे। श्रीवास ने यह भी बताया कि क्षेत्र से गुजर रही एक बड़ी पाइपलाइन के पास बनी रेलिंग को भी चोरों ने गैस कटर से काट लिया है। उन्होंने आशंका जताई कि यदि रेलिंग के निचले हिस्से और सपोर्टिंग एंगल्स को भी काट दिया जाता है, तो पाइपलाइन का एक बड़ा हिस्सा गिर सकता है, जिससे कोई बड़ा हादसा हो सकता है। वार्ड के लोगों ने की बैठक लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से परेशान होकर वार्ड के लोगों ने एक बैठक की। इसमें सर्वसम्मति से कोरबा पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने का निर्णय लिया गया। शिकायत के बाद सीएसईबी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पार्षद की शिकायत पर केस दर्ज कोरबा सीएसपी प्रतीक चतुर्वेदी ने पुष्टि की कि वार्ड पार्षद की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ दिन पहले कोतवाली थाना पुलिस ने राताखार स्थित दो कबाड़ दुकानों को सील कर वाहन जब्त किए थे।
भिवानी जिले के गांव तालु के रहने वाले 38 वर्षीय किसान अशोक कुमार को सिर पर 45 किलोग्राम खाद की बोरी उठाकर 19 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए सम्मानित किया गया। एक सप्ताह पूर्व अशोक ने यह दूरी बिना रुके तय की थी, जिसके बाद उन्हें अपने मामा के घर गांव खरकड़ा में ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत मिला। किसान अशोक कुमार ने गांव तालु से महम और तालु से तिगड़ाना तक लगभग 19 किलोमीटर की दूरी तय की थी। इस असाधारण प्रदर्शन के लिए उन्हें अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कोच राधा अहलावत ने विशेष रूप से सम्मानित किया। अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बन सकते थे अशोक राधा अहलावत ने इस अवसर पर कहा कि किसान अशोक ने एक खिलाड़ी की तरह इस भार को उठाकर दूरी तय की है। उन्होंने कहा कि यदि अशोक की प्रतिभा को निखारा जाता, तो वह राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बन सकते थे। सरकार से आग्रह किया राधा ने सरकार से भी आग्रह किया कि ऐसे व्यक्तियों की प्रतिभा को बढ़ावा दिया जाए, ताकि युवा प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ अच्छे खिलाड़ी बन सकें।सम्मानित होने के बाद अशोक कुमार ने बताया कि वह जल्द ही तालु से गांव खरकड़ा तक खाद का कट्टा लेकर पहुंचेंगे। नकद इनाम देकर किया सम्मानित उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने और अपनी पढ़ाई व खेलों पर ध्यान केंद्रित करने की अपील की, ताकि उन्हें नशे के दलदल से बचाया जा सके।इस अवसर पर कोच एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राधा अहलावत के साथ कपिल गुलिया, सुनील सिवाच, विकास सिवाच, सोमबीर खरकड़ा, विजय और राजबीर ने भी किसान अशोक को नकद इनाम देकर सम्मानित किया।
लुधियाना के टैक्सी और कॉमर्शियल वाहन चालकों ने अपनी मांगों को लेकर प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को टैक्सी ड्राइवरों ने पुलिस कमिश्नर और जिला प्रशासन को अपनी समस्याओं संबंधी एक ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यदि उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो वे अपने वाहनों की चाबियां जिला प्रशासन को सौंप देंगे। प्रदर्शनकारी ड्राइवरों ने बताया कि निजी गाड़ियों का इस्तेमाल धड़ल्ले से कॉमर्शियल काम के लिए किया जा रहा है, जिससे वैध परमिट वाले टैक्सी चालकों का रोजगार छिन रहा है। उनकी और से विभिन्न मोबाइल ऐप्स के जरिए अवैध रूप से सवारियां ढोने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। उनकी शिकायत में निजी गाड़ियों पर फर्जी आईडी और परमिट बनाकर काम करने वालों के वाहन जब्त करने और उन पर भारी जुर्माना लगाने की अपील की गई है। वहीं जालंधर बाइपास, समराला चौक और शेरपुर चौक जैसे प्रमुख इलाकों में निजी गाड़ियां बस के रेट पर सवारियां बैठा रही हैं। इस अवैध शेयरिंग सिस्टम के कारण बस और टैक्सी चालकों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। सरकार और प्रशासन से मांग ट्रैक्सी ड्राइवर कुनाल शर्मा ने कहा कि, हम सरकार को टैक्स और परमिट फीस देते हैं, लेकिन प्रशासन की ढील के कारण अवैध गाड़ियां हमारा रोजगार छीन रही हैं। अगर यह तुरंत बंद न हुआ तो हमारे पास अपनी गाड़ियां खड़ी करके चाबियां डीसी साहब को सौंपने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा। प्रशासन को अल्टीमेटम ड्राइवरों ने स्पष्ट किया है कि वे केवल वैध परमिट वाली टैक्सियों को ही सवारियां ढोने की अनुमति देने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि कोई सरकारी कर्मचारी इन अवैध ऐप्स या निजी वाहनों को बढ़ावा देता पाया गया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि अवैध रूप से चलने वाले वाहनों पर कार्रवाई ना हुई तो वह अपनी गाड़ियों की चाबी प्रशासन को सौंप देंगे।
स्वच्छता के तमगे के पीछे छिपे जल-वायु प्रदूषण के काले सच पर आखिरकार हाईकोर्ट की नजर पड़ गई। इंदौर में बिना अनुमति चल रहे और खुलेआम प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों को लेकर हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को कड़ी फटकार लगाई। जिसके बाद अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई सामने आई है। हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इंदौर जिले के 243 उद्योगों को नोटिस थमा दिए हैं। इनमें कई ऐसे उद्योग शामिल हैं, जो ना लाइसेंसधारी हैं और ना ही प्रदूषण नियंत्रण के नियमों का पालन कर रहे हैं। बोर्ड ने साफ कर दिया है कि अब सिर्फ नोटिस नहीं, बिजली कनेक्शन काटकर उद्योगों को बंद कराया जाएगा। हवा की गुणवत्ता लगातार खतरनाक स्तर पर जहां एक ओर इंदौर का पानी दूषित पाया जा चुका है, वहीं दूसरी ओर हवा की गुणवत्ता लगातार खतरनाक स्तर की ओर बढ़ रही है। हाईकोर्ट ने माना है कि यह स्थिति मध्यप्रदेश जल प्रदूषण निवारण और वायु प्रदूषण निवारण अधिनियमों का खुला उल्लंघन है। जिले में खनन, स्टोन क्रशर और रेड-ऑरेंज श्रेणी के उद्योग सबसे बड़े प्रदूषणकर्ता बनकर उभरे हैं। इन उद्योगों के कारण न सिर्फ पर्यावरण खतरे में है, बल्कि निवासियों की सेहत पर भी सीधा असर पड़ रहा है। बिजली कंपनी को सौंपी उद्योगों की सूची प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के इंदौर रीजनल ऑफिसर सतीश चौकसे ने स्वीकार किया कि “243 उद्योगों को नोटिस दिए गए हैं। कई उद्योग बिना अनुमति संचालित हो रहे हैं। ऐसे उद्योगों की सूची बिजली कंपनी को सौंप दी गई है ताकि सीधे बिजली काटी जा सके।” हाईकोर्ट में पेश रिपोर्ट के मुताबिक इंदौर जिले में 5961 उद्योग पंजीकृत हैं, जिनमें से 1000 से ज्यादा उद्योग प्रदूषण विभाग की बिना अनुमति चलते पाए गए। कई उद्योग सालों से नियमों को ताक पर रखकर काम करते रहे, जबकि प्रशासन आंख मूंदे बैठा रहा। अगली सुनवाई 9 फरवरी को अब इस मामले में 9 फरवरी को हाईकोर्ट में अगली सुनवाई होगी। महाधिवक्ता प्रदूषण बोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर जवाब पेश करेंगे। साफ है कि अगर जवाब संतोषजनक नहीं रहा, तो और बड़ी कार्रवाई तय मानी जा रही है।
विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के पहले चरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जिले में थर्ड जेंडर (किन्नरों) की संख्या पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जिले भर में जहां किन्नरों की संख्या 3500 से ज्यादा बताई जा रही है। वहीं, एसआईआर के बाद जारी हुए ड्राफ्ट रोल में जिले भर में महज 111 किन्नर ही शामिल किए गए है। एसआईआर के बाद जारी ड्राफ्ट रोल के बाद किन्नरों की वास्तविक संख्या व किन्नर वोटरों की संख्या पर सवाल खड़े हुए हैं। एसआईआर में संख्या कम होने की वजह कुछ भी हो। लेकिन किन्नर गुरु व थर्ड जेंडर के लिए काम करने वाले समाजसेवी प्रशासन और राजनीतिक पार्टियों पर आरोप लगा रहे हैं कि उनके पास न तो बीएलओ आए न हीं पार्टी के एजेंट। कुछ ऐसा किया जाना चाहिए था कि जिले भर के किन्नरों का नाम वोटर लिस्ट में शामिल हो सके। थर्ड जेंडर के नाम कट गए एलजीबीटी कम्यूनिटी के लिए काम करने वाले कानपुर क्वीर फाउंडेशन के फाउंडर अनुज पांडेय ने दैनिक भास्कर एप के साथ बातचीत में बताया कि कानपुर सिटी में 3500 से ज्यादा ट्रांसजेंडर (थर्ड जेंडर या किन्नर) रहते हैं। मैं यूथ ट्रांसजेंडर आईकन के रुप में इलेक्शन कमीशन का ब्रांड एंबेसडर भी हूं। विधानसभा में 225 व लोकसभा में 216 वोटर थे। एसआईआर में महज 111 का नाम शामिल होना बता रहा है कि नाम कट गए हैं। ट्रांसजेंडर के पास कोई भी राजनीतिक दल व बीएलओ नहीं गए हैं, जिससे उनको भी पता चलता की एसआईआर क्या है। वोटर लिस्ट में मेल या फीमेल दर्ज हैं थर्ड जेंडर अनुज बताते हैं कि कई ट्रांसजेंडर ऐसे भी हैं जो कि अपनी पुरानी पहचान के साथ में वोटर लिस्ट में दर्ज हैं। वह महिला या पुरुष के रुप में दर्ज हैं। यदि बीएलओ या कोई व्यक्ति वोटर लिस्ट में उनका जेंडर बदलवा दें तो यह संख्या बढ़ सकती है। इनका कहना है कि ट्रांसजेंडर के लीडर के साथ में जिले के अधिकारी एक बैठक करके वोटर आईडी कार्ड बनवाने व वोटर लिस्ट से पुराना जेंडर बदलवाने का काम करें तो बेहतर रहेगा। किन्नरों की संख्या 111 से कहीं ज्यादा सनिगवां की रहने वाली रोली किन्नर का कहना है कि जिले में पांच से छह हजार किन्नर है। जिनमें किसी के पास वोटर कार्ड है। किसी किसी के पास वोटर कार्ड नहीं है। जो भी असली किन्नर होगा उनके पास वोटर कार्ड व आधार कार्ड समेत जरुरी दस्तावेज अवश्य होंगे। लेकिन ऐसा भी नहीं है कि जिले में केवल 111 ही किन्नर हैं। असली किन्नर की संख्या इनसे कहीं ज्यादा है। जिला प्रशासन को चाहिए कि सर्वे करवाकर इस संख्या को ठीक कराया जाए। जिन किन्नरों के वोट नहीं बनें हैं, उनसे आवश्यक दस्तावेज लिए जाएं और उनका नाम वोटर लिस्ट में शामिल किया जाए। छह फरवरी तक दर्ज की जाएंगी आपत्ति बताते चलें कि छह जनवरी को एसआईआर का ड्राफ्ट रोल जारी होने के बाद इसको आमजन के लिए सार्वजनिक कर दिया गया। ड्राफ्ट रोल में अपने नाम में किसी भी प्रकार का संशोधन या आपत्ति दर्ज कराने के लिए बूथ पर बीएलओ मौजूद हैं। आपत्तियों पर निस्तारण के बाद मार्च महीने में फाइनल वोटर लिस्ट जारी की जाएगी। फार्म 06 भरकर दें शामिल किया जाएगा नाम सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि यदि कोई थर्ड जेंडर फार्म 06 भरकर दस्तावेजों के साथ देते हैं तो इनका नाम फाइनल वोटर लिस्ट में शामिल कर लिया जाएगा। समय समय पर अभियान चलाए जाते हैं। 25 जनवरी को एक बार फिर से महाअभियान चलाया जाएगा। एसआईआर के बाद थर्ड जेंडर की संख्या विधानसभा वार विधानसभा थर्ड जेंडर बिल्हौर 07 बिठूर 19 कल्याणपुर 07 गोविंद नगर 10 सीसामऊ 01 आर्य नगर 24 किदवई नगर 09 कैंट 18 महाराजपुर 12 घाटमपुर 04 कुल 111

