डिजिटल समाचार स्रोत

दौसा में मर्डर केस का फरार आरोपी गिरफ्तार:10 माह से फरार था 15 हजार का ईनामी आरोपी, साइबर सेल की कार्रवाई

दौसा पुलिस की साइबर सेल ने 10 माह से फरार हत्या के 15 हजार के ईनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। घटनाक्रम 10 फरवरी 2025 को दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे के लिंक जयपुर रोड का है, जहां एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला था। एसपी सागर राणा के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने आरोपी रामसुन्दर उर्फ बिट्टू गौड निवासी सादिपुर थाना वर्धा आजमगढ और हाल निवासी मोहन नगर गाजियाबाद यूपी को गिरफ्तार किया है। मामले में प्रेम-प्रसंग के चलते हत्या की बात सामने आई है। पुलिस ने बताया कि 10 फरवरी को सूचना मिली कि दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे के लिंक रोड बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेस-वे के जीरो प्लाइंट द्वारापुरा में रोड किनारे एक अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में पडा है। इस पर पुलिस ने राजस्थान, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, बिहार व अन्य राज्यों में मृतक की फोटो सहित इस्तेहार जारी करवाए गए। मामले में पुलिस थाना कोलवा के ब्लाईंड मर्डर केस का खुलासा कर एक आरोपी को घटना के 10 दिन बाद गाजियाबाद यूपी से गिरफ्तार किया था। आरोपी को गाजियाबाद से किया डिटेन वहीं दूसरा आरोपी रामसुन्दर उर्फ बिट्टू घटना के बाद से ही फरार चल रहा था, जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 15 हजार का ईनाम घोषित किया गया। जिसकी गिरफ्तारी के लिए साइबर सेल के कांस्टेबल दशरथ सिंह द्वारा प्रयास किए जा रहे थे। आरोपी द्वारा निजी संबंधियों से सम्पर्क बन्द कर बार-बार जगह बदलने से गठित टीम द्वारा 3-4 माह से उसकी गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी। आरोपी को साइबर सेल प्रभारी प्रेमनाराण शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने गाजियाबाद से डिटेन कर कोलवा थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया। पुलिस टीम में कांस्टेबल जगमाल सिंह, दशरथ सिंह, महेन्द्र कुमार और भागसिंह शामिल रहे।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:43 pm

डीग में तीन खाद-बीज विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित:कृषि विभाग ने अनियमितता मिलने पर की कार्रवाई

डीग जिले में कृषि विभाग ने अनियमितताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार को जालूकी, कामां और शीशवाड़ा क्षेत्रों में खाद-बीज प्रतिष्ठानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, जिसके बाद तीन फर्मों के रिटेल उर्वरक लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए गए हैं। संयुक्त निदेशक कृषि विभाग, डीग के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। संयुक्त निदेशक रामकुंवार जाट ने बताया कि निरीक्षण दल ने विभिन्न प्रतिष्ठानों पर अनियमितताएं पाईं, जिसके परिणामस्वरूप यह निलंबन किया गया है। मैसर्स किसान सेवा केन्द्र, भूराका (जालूकी) के निरीक्षण में पाया गया कि विक्रेता किसानों को यूरिया निर्धारित दर से अधिक कीमत पर बेच रहा था। इसके अलावा, किसानों को बिल जारी नहीं किए जा रहे थे और उर्वरक विक्रय की सूचना अधिसूचित अधिकारी को नहीं भेजी जा रही थी। इन अनियमितताओं के कारण फर्म का लाइसेंस (संख्या 603/Agri/2020) अग्रिम आदेशों तक निलंबित कर दिया गया है। मैसर्स भगवती खाद बीज भण्डार, कोसी चौराहा (कामां) में निरीक्षण के दौरान पॉश मशीन और स्टॉक रजिस्टर मौके पर उपलब्ध नहीं मिले। प्रतिष्ठान पर मूल्य सूची भी प्रदर्शित नहीं थी और विक्रय की सूचना भी नहीं भेजी जा रही थी। इन कमियों के चलते फर्म का लाइसेंस (संख्या 197/Agri/2014) अग्रिम आदेशों तक निलंबित किया गया है। इसी तरह, मैसर्स फौजदार ट्रेडर्स, शीशवाड़ा के निरीक्षण में भी पॉश मशीन और स्टॉक रजिस्टर नदारद पाए गए। मूल्य सूची प्रदर्शित न करने और उर्वरक विक्रय की सूचना प्रेषित न करने की अनियमितता के कारण फर्म का लाइसेंस (संख्या FR/2023-24/26548) अग्रिम आदेशों तक निलंबित कर दिया गया है।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:43 pm

संभल में बिना रजिस्ट्रेशन अस्पताल सील:नवजात के इलाज में लापरवाही पर स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई

संभल में जिला मुख्यालय से मात्र 300 मीटर दूर स्थित न्यू किलकारी हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है। यह कार्रवाई डेढ़ वर्षीय नवजात के इलाज में लापरवाही और अस्पताल के बिना पंजीकरण संचालित होने के बाद की गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अस्पताल को सील किया और वहां भर्ती चार नवजात बच्चों को इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में स्थानांतरित किया। उक्त घटना संभल जनपद के बहजोई कस्बा क्षेत्र की है। गुन्नौर तहसील के बबराला थाना अंतर्गत पंवारी गांव निवासी नीरेश पुत्र सूरजपाल ने अपनी डेढ़ वर्षीय बच्ची को इलाज के लिए न्यू किलकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। बच्ची को रविवार रात 11 बजे भर्ती किया गया, लेकिन सोमवार दोपहर 12 बजे तक उसे कोई इलाज नहीं मिला। इलाज में देरी से परेशान होकर परिजनों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल पर छापा मारा। जांच में पाया गया कि अस्पताल का पंजीकरण नहीं था और वहां बच्चों का उपचार चल रहा था। परिजनों ने चिकित्सक पर उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। डिप्टी सीएमओ मनमोहन शर्मा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम पुलिस के साथ अस्पताल पहुंची। टीम ने अस्पताल प्रबंधन से पंजीकरण संबंधी दस्तावेज मांगे, लेकिन वे कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाए। लगभग एक घंटे की जांच के बाद, पंजीकरण न मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को सील कर दिया। डिप्टी सीएमओ ने बताया कि अस्पताल का रजिस्ट्रेशन नहीं था, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है। इस संबंध में इंस्पेक्टर संत कुमार ने बताया कि उन्हें अभी तक कोई औपचारिक शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग या पीड़ित परिजनों की ओर से शिकायत मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:42 pm

सहारनपुर में आयुर्वेदिक चिकित्सक ने ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया:पूर्व भाजपा महिला नेता ने 10 लाख मांगे, एसएसपी से की शिकायत

सहारनपुर के नकुड़ थाना क्षेत्र में एक आयुर्वेदिक चिकित्सक ने पूर्व भाजपा महिला नेता और उनके साथियों पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। चिकित्सक ने सोमवार को पुलिस लाइन पहुंचकर एसएसपी से शिकायत की और मामले में निष्पक्ष जांच तथा कानूनी कार्रवाई की मांग की। सिरसली खेड़ा अफगान निवासी राशिद अली खान अपने गांव सीरसली में आयुर्वेदिक दवाओं की दुकान चलाते हैं। उनका दावा है कि उनकी दवाओं से स्थानीय लोगों को काफी लाभ मिल रहा है और इसी कारण उनके व्यवसाय में वृद्धि हो रही है। राशिद का आरोप है कि कुछ स्थानीय लोग और संगठनों से जुड़े व्यक्ति उन्हें लगातार निशाना बना रहे हैं। पीड़ित ने बताया कि 6 दिसंबर 2025 की शाम करीब चार बजे एक पूर्व भाजपा महिला नेता, जो स्वास्थ्य विभाग की अधिकारी भी बताई जा रही हैं, अपने तीन-चार अज्ञात साथियों के साथ उनकी दुकान पर पहुंचीं। आरोप है कि उन्होंने दुकान में मौजूद मरीजों और अन्य लोगों को धमकाकर बाहर निकाल दिया और राशिद से 10 लाख रुपये की मांग की। राशिद का कहना है कि आरोपियों ने धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो उन्हें पुलिस के जरिए गिरफ्तार करवा दिया जाएगा और उनकी दुकान हमेशा के लिए बंद करा दी जाएगी। उनके पास इस घटना की लाइव रिकॉर्डिंग भी मौजूद है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि उक्त महिला नेता ने दुकान पर ताला लगा दिया और अंबेहटा चौकी इंचार्ज को बुलाकर चिकित्सक को हिरासत में ले लिया। राशिद अली खान ने यह भी आरोप लगाया कि इससे पहले 25 अक्टूबर 2025 को भी उनके साथ इसी प्रकार की घटनाएँ हो चुकी हैं। इन घटनाओं के कारण उन्हें आर्थिक, मानसिक और सामाजिक दबाव का सामना करना पड़ रहा है। वह बताते हैं कि एक बुजुर्ग होने के बावजूद आम जनता को आयुर्वेदिक सेवाएँ प्रदान करते हैं, लेकिन कुछ संगठन और व्यक्ति पैसे ऐंठने के उद्देश्य से उन्हें लगातार परेशान कर रहे हैं। राशिद ने एसएसपी से मांग की है कि संबंधित लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाए और उन्हें अपना कारोबार शांतिपूर्वक जारी रखने की अनुमति दी जाए।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:40 pm

​​​​​​​झारखंड कैबिनेट की बैठक, कई प्रस्तावों को मंजूरी:बालूमाथ में डिग्री महाविद्यालय निर्माण के लिए 38.82 करोड़ रुपए की मंजूरी

झारखंड कैबिनेट की बैठक सोमवार को आयोजित की गई। इसमें कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय, पलामू अंतर्गत लातेहार जिले के बालूमाथ में डिग्री महाविद्यालय, बालूमाथ लातेहार के निर्माण कार्य के लिए 38.82 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई। कैबिनेट की बैठक की प्रमुख बातें

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:40 pm

झांसी की 535 वक्फ संपत्ति पोर्टल पर हुईं दर्ज:मुफ़्ती इमरान ने जिले में घूमकर किया जागरूक, बोले-कुछ नंबर तकनीकी कारणों से नहीं हुए अपलोड

झांसी में मौजूद वक्फ यानी समाज सेवा के लिए दान दी गईं 535 संपत्तियां उम्मीद पोर्टल अपलोड हो चुकी हैं। अल्पसंख्यक समाज कल्याण विभाग और समाजसेवक मुफ़्ती इमरान नदवी के प्रयासों के बाद समयसीमा में यह काम हो गया। हालांकि, कुछ संपत्तियां तकनीकी कारण से अपलोड नहीं हो सकीं, लेकिन उनकी संख्या काफी कम है। मुफ़्ती इमरान नदवी ने बताया कि पूरे जिले में लोगों को जागरूक करने के बाद वह आगे आए। बता दें कि झांसी में जीवनशाह, ताज कंपाउंड, नगरा ईदगाह जैसे बड़े कब्रिस्तान हैं। वहीं, 200 से ज़्यादा मस्जिद हैं। इसके आलवा बड़ी संख्या में पीर-औलिया के मजार भी मौजूद हैं। कई दशक से इन संपत्तियों की देखभाल मुतवल्ली कर रहे थे या फिर ऐसे ही वीरान पड़ी थीं। कई दशक पुराने कागज होने के चलते स्थिति यहां तक पहुंच गईं कि संपत्ति का लेखाजोखा संभालना भी मुश्किल हो जाता। इसी की व्यवस्थित करने के लिए केंद्र सरकार ने उम्मीद पोर्टल लॉन्च किया है। जिस पर पूरे देश में मौजूद वक्फ संपत्तियों का डिजिटल रिकॉर्ड दर्ज किया जा रहा है। झांसी में भी कई दशक पुरानी 550 से ज़्यादा वक्फ संपत्तियां हैं। जैसे ही सरकार का आदेश जारी हुआ तो झांसी में समाज कल्याण विभाग के डिप्टी कमिश्नर तारिक अली ने सभी वक्फ संपत्ति की देखरेख कर रहे जिम्मेदारों को बुलाया और उन्हें किस प्रकार संपत्ति अपलोड करनी है इसके बारे में जानकारी दी। वहीं, दूसरी तरफ समाजसेवा करने वाले मुफ़्ती इमरान नदवी और उनकी टीम ने भी इस काम को पूरा करने में बड़ी भूमिका निभाई। इसी का परिणाम रहा कि समय खत्म होने से पहले झांसी में 535 वक्फ संपत्तियां उम्मीद पोर्टल पर अपलोड हो गईं। इसको लेकर मुफ़्ती इमरान नदवी ने बताया कि जिले की लगभग सभी संपत्तियां अपलोड की जा चुकी हैं। एक-दो ही नंबर हैं, जिन्हें तकनीकी कारणों से अपलोड नहीं किया जा सका है। हालांकि, अभी भी डेटा के हिसाब से 50 संपत्तियां दर्ज होना है। कई नंबर पर चढ़ी है एक ही संपत्ति मुफ़्ती इमरान नदवी ने पूरे जिले में जाकर वक्फ संपत्तियां पोर्टल पर दर्ज कराई हैं। उन्होंने दैनिक भास्कर से बात करते हुए बताया कि 535 नंबर उम्मीद पोर्टल पर दर्ज किए जा चुके हैं। वहीं, 50 नंबर को लेकर उन्होंने बताया कि दरअसल, लखनऊ स्थित वक्फ बोर्ड कार्यालय में एक ही संपत्ति अलग-अलग नंबरों पर दर्ज है। ऐसे में इसकी संख्या ज़्यादा दिखने लगी। हालांकि, जो संपत्ति नहीं चढ़ पाई हैं, उनकी संख्या 2-4 ही होगी। दावेदारों में लगी रही होड़ वक्फ की संपत्तियों के मालिक (संरक्षक) बनने के लिए भी खूब रस्साकशी चली है। एक ही संपत्ति को कई-कई लोगों ने दर्ज कराया। हालांकि, उससे उन्हें कोई लाभ नहीं मिलने वाला। मुफ़्ती इमरान ने बताया कि कई लोग वक्फ संपत्तियों पर काबिज होने के लिए ऐसा कर रहे हैं लेकिन, इससे प्रक्रिया पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:38 pm

कोटा में 3 तस्करों को 10-10 साल की जेल:कार में रखा था 21 किलो गांजा, चित्तौड़ सप्लाई होना था

मादक पदार्थ तस्करी के करीब 5 साल पुराने मामले मेंविशिष्ट न्यायालय एनडीपीएस कोर्ट ने तीन आरोपियों को सजा सुनाई है।कोर्ट ने आरोपी क्लियर हुसैन,जफरुद्दीन और शाहिद हुसैन को 10-10 साल का कठोर कारावास व 1-1 लाख के अर्थदंड से दंडित किया है। तीनो आरोपी कोटा के कैथून थाना क्षेत्र के रहने वाले है। पुलिस ने इनकी कार से 21 किलो गांजा बरामद किया था। आरोपी ये नशे की खेप चित्तौड़ सप्लाई के लिए ले जा रहे थे। विशिष्ट लोक अभियोजक महेंद्र सिंह निर्भय ने बताया कि घटना 18 जनवरी 2020 की है। कुन्हाड़ी पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कोटा नम्बर की एक स्विफ्ट कार को रुकवाया कार में तीन लोग बैठे हुए थे। पूछताछ में उन्होंने चित्तौड़ जाना बताया। कार की तलाशी में पीछे की सीट पर काले रंग का बैग पड़ा था। जिसमे 21 किलो गांजा रखा हुआ था। पूछताछ में आरोपी संतोषजनक जवाब नहीं दे सकें। जिसपर तीनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जांच के दौरान आरोपियों ने नशे की खेप मोरपा निवासी मांगीलाल से लाना बताया। जिसपर चार आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया। कोर्ट में 11 गवाहों के बयान कराए गए, 46 दस्तावेज पेश किए। कोर्ट ने आरोपी क्लियर हुसैन,जफरुद्दीन और शाहिद हुसैन को सजा सुनाई, जबकि एक अन्य सहआरोपी मांगीलाल को संदेह का लाभ देते हुए बरी किया।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:37 pm

स्मार्ट मीटर लगाने का जबलपुर में विरोध,SDM-पार्षद की हुई बहस:पुलिस की मौजूदगी में लगाने पड़े मीटर, स्थानीय लोगों को हिरासत में लिया

स्मार्ट मीटर को लेकर पूरे मध्यप्रदेश में विरोध जारी है। हालांकि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने स्मार्ट मीटर योजना पर उठ रहे विवादों को लेकर दावा किया था कि यह उपभोक्ताओं के हित में है और इससे मिलने वाले लाभ के आंकड़े भी पेश किए थे, लेकिन विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को जबलपुर के गाजी नगर में स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। स्थिति बिगड़ती देख एसडीएम सहित चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की मौजूदगी में ही स्मार्ट मीटर लगाने का काम पूरा किया गया। विवादों के बीच कर्मचारी लगाते रहे स्मार्ट मीटर गाजी नगर में दोपहर को बिजली विभाग के कर्मचारी स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे। इसकी जानकारी स्थानीय निर्दलीय पार्षद शफीक हीरा को लगी तो वे समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए और मीटर लगाने का काम रुकवा दिया। कुछ ही देर में स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जिसके बाद क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया। पार्षद का कहना था कि स्मार्ट मीटर लगाने से पहले एक सप्ताह का समय दिया जाए, पर अधिकारियों ने इससे इनकार कर दिया। इस पर पार्षद और अधिकारियों के बीच जमकर बहस हुई। भीड़ ने काम बाधित करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने स्थिति नियंत्रण में रखी। एसडीएम पंकज मिश्रा और पार्षद शफीक हीरा आमने-सामने आ गए। एसडीएम ने कहा कि काम कानून और सरकारी आदेशों के अनुसार हो रहा है, इसलिए मीटिंग की आवश्यकता नहीं है। जबकि पार्षद का कहना था कि बिना बैठक और सहमति के यह कार्य शुरू करना क्षेत्र का कानून-व्यवस्था बिगाड़ सकता है। पुलिस की तैनाती, उपद्रव रोकने की कोशिश पूरे समय पुलिस बल मौजूद रहा ताकि कोई उपद्रवी हरकत न कर सके। बिजली विभाग में पदस्थ एसई संजय अरोरा ने बताया कि पूरे जिले में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य चल रहा है। गाजी नगर के लोगों को पिछले दो सालों से समझाइश दी जा रही है कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के हित में हैं। टाइम ऑफ द डे (TOD) के तहत उपभोक्ताओं को लगभग 1 करोड़ रुपए की छूट दी जा रही है। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता जितनी बिजली उपयोग करेंगे, उतना ही डेटा स्मार्ट मीटर के ऐप पर दिखाई देगा। विरोध करने वालों को पुलिस ने हिरासत में लिया एसडीएम पंकज मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार के आदेशों के अनुसार पूरे प्रदेश में पुराने मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। कुछ लोगों में गलतफहमी है कि स्मार्ट मीटर से बिल बहुत बढ़ जाएगा, जबकि ऐसा नहीं है। अज्ञानता के कारण विरोध करने वालों को समझाइश दी गई है। पुलिस ने हंगामा करने वालों को हिरासत में लिया है। कार्रवाई के दौरान कुछ घरों में मीटर टेंपरिंग से बिजली चोरी का मामला भी सामने आया, जिसके बाद विभाग ने सभी घरों में स्मार्ट मीटर लगवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:36 pm

फरीदाबाद में मजदूर की मशीन से दबकर मौत:परिजन बोले- कंपनी में जबरन काम करा रहा था ठेकेदार; संतुलन बिगड़ने से हादसा

फरीदाबाद के पृथला गांव के नजदीक स्थित जेसी ऑटो कंपनी में रविवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। कंपनी में काम करने वाले करीब 45 वर्षीय कर्मचारी जगदीश, निवासी शिहोल गांव (पलवल), की हाइड्रा मशीन के नीचे दबकर मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब जगदीश मशीन के नीचे काम कर रहा था और अचानक हाइड्रा का संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह नीचे दब गया। परिजनों ने कंपनी प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप परिजनों का आरोप है कि हादसे के बाद कंपनी प्रशासन ने गंभीर लापरवाही बरती। मृतक के भतीजे देवेश ने बताया कि रविवार को छुट्टी होने के बावजूद कंपनी के नए ठेकेदार ने जबरन काम पर बुलाया था। काम के दौरान ही यह हादसा हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि दुर्घटना के बाद जगदीश लगभग 40–45 मिनट तक वहीं जमीन पर पड़ा रहा, लेकिन कंपनी के लोगों ने समय पर न तो मदद की और न ही परिवार को सूचना दी। बाद में उसे चुपचाप फरीदाबाद के ईएसआई मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:35 pm

सिंगरौली की गोरबी खदान में विस्थापितों का प्रदर्शन:रोजगार में भेदभाव का आरोप; बोले- कंपनी बाहरी लोगों को नौकरी दे रही

सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की गोरबी ब्लॉक-बी कोयला खदान में सोमवार को विस्थापित परिवारों ने विरोध प्रदर्शन किया। कोल इंडिया की मिनी रत्न कंपनी के कार्यालय में पचास से अधिक विस्थापित परिवारों ने पहुंचकर हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि भूमि अधिग्रहण के बाद भी उन्हें रोजगार से वंचित रखा जा रहा है। प्रदर्शनकारी बोले- कंपनी बाहरी लोगों को नौकरी दे रही मुहेर गांव के सुरेश कुमार शाह ने बताया कि उनकी जमीन पर ठेका कंपनी अजंता-राधा ओवर बर्डन हटाने का काम कर रही है, लेकिन उनके परिवार के किसी सदस्य को रोजगार नहीं मिला। उन्होंने कहा कि दर्जनों अन्य विस्थापितों की भी यही स्थिति है। उनका आरोप है कि कंपनी मनमाने तरीके से बाहरी लोगों को नौकरी दे रही है, जबकि वास्तविक पात्र लगातार भटक रहे हैं। विस्थापितों ने यह भी कहा कि रोजगार देने की प्रक्रिया पारदर्शी नहीं है और इसमें विस्थापितों के हितों का ध्यान नहीं रखा जा रहा। योग्य और प्रभावित परिवारों को नजरअंदाज कर परिचितों और पसंदीदा लोगों को नौकरी दी जा रही है। बड़े आंदोलन की चेतावनी इस संबंध में एनसीएल के जनसंपर्क अधिकारी राम विजय सिंह से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका फोन नहीं उठा। प्रशासनिक स्तर पर पहले भी सिंगरौली कलेक्टर गौरव बैनर्जी ने एनसीएल अधिकारियों के साथ बैठक कर रोजगार प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के निर्देश दिए थे, लेकिन शिकायतें अब भी जारी हैं। विस्थापितों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान नहीं किया गया, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। देखें तस्वीरें...

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:34 pm

दिवाली पर चाकू-तलवार से हमला करने के 5 आरोपी गिरफ्तार:पुरानी रंजिश में 3 युवकों पर किया था हमला, बाइक भी तोड़ी

डूंगरपुर की चौरासी थाना पुलिस ने चाकूबाजी करने वाले 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों ने दिवाली के त्योहार पर चाकू और तलवार से तीन युवकों पर हमला कर दिया था। बदमाशों ने उनकी बाइक भी तोड़ दी थी। चौरासी थानाधिकारी रमेश कटारा ने बताया कि 24 अक्टूबर को शांतिलाल (20) पुत्र बसु रोत, निवासी पोहरी खातुरात पुलिस थाना चौरासी जिला डूंगरपुर में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि 19 अक्टूबर को वह अपने दो दोस्तों संजय और राकेश के साथ ग्राम पंचायत पोहरी खातुरात जा रहे थे। इस दौरान आरोपी सोमा पुत्र बापू डामोर ने उन्हें घर पास रास्ते कर रोक कर लिया। सोमा और उसके साथ आए बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते उस पर और उसके दोस्तों पर चाकू और तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। बदमाशों ने उनकी बाइक भी तोड़ दी। जिस पर पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी। थानाधिकारी रमेश कटारा के नेतृत्व मे गठित टीम गठित कर वांछित आरोपियों की तलाश की गई। जो वारदात के बाद मौके से फरार चल रहे थे। पुलिस ने आरोपियों की तलाश करते हुए आरोपी भूपेन्द्र (24), सोमा डामोर (45), प्रकाश डामोर (20), हरीश डामोर (42), मोहन डामोर (22) निवासी पोहरी खातुरात फला निचला को गिरफ्तार किया है।।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:34 pm

मेरठ में कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, 3 घायल:आरोपी चालक स्कूटी घसीटकर भागा, पुलिस ने नंबर नोट किया

मेरठ के कमिश्नरी चौराहे पर सोमवार दोपहर एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार 60 वर्षीय गजराज सिंह, उनकी नातिन भावना और बहू शिवानी घायल हो गए। टक्कर के बाद कार चालक स्कूटी को करीब 10 मीटर तक घसीटता हुआ फरार हो गया। यह घटना कमिश्नरी चौराहे पर हुई जब गजराज सिंह अपनी नातिन भावना (जो आर्मी स्कूल में पढ़ती है) और बहू शिवानी के साथ स्कूटी पर घर लौट रहे थे। पीछे से आई एक तेज रफ्तार कार ने उनकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी कार के साथ लगभग 10 मीटर तक घिसटती चली गई। तेज आवाज सुनकर पास में खड़ी सिविल लाइन थाने की पुलिस तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़ी। हालांकि, आरोपी कार चालक ने अपनी गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी और मौके से भागने की कोशिश की। इस दौरान कई लोग कार की चपेट में आने से बाल-बाल बचे। पुलिसकर्मियों ने तुरंत थाने की गाड़ी से कार का पीछा करना शुरू किया। काफी दूर तक पीछा करने के बावजूद, कार चालक पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने कार का नंबर नोट कर लिया है और उसी के आधार पर आरोपी चालक की तलाश कर रही है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:33 pm

कासगंज में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता खाद्यान्न वितरण अनियमितता पर प्रदर्शन:डीएसओ कार्यालय में ज्ञापन सौंपा, सीधी आपूर्ति की मांग

कासगंज में सोमवार को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने खाद्यान्न वितरण प्रणाली में कथित अनियमितताओं के विरोध में प्रदर्शन किया। उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट स्थित जिला पूर्ति अधिकारी (डीएसओ) कार्यालय पर धरना दिया और एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लाभार्थियों के लिए खाद्यान्न की सीधी आपूर्ति की मांग की गई है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपने ज्ञापन में बताया कि उन्हें डीलरों के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उनका आरोप है कि डीलर या तो खाद्यान्न बिल्कुल उपलब्ध नहीं कराते, या फिर अधूरा खाद्यान्न देते हैं। इस स्थिति के कारण आंगनवाड़ी लाभार्थियों को उनके हक से वंचित रहना पड़ता है। कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि लाभार्थियों के लिए समस्त खाद्यान्न पूर्ति निरीक्षक या वितरण निरीक्षक की देखरेख में ठेकेदार या उनके प्रतिनिधि द्वारा सीधे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को उपलब्ध कराया जाए। उनका मानना है कि इस व्यवस्था से खाद्यान्न का सही ढंग से उठान सुनिश्चित होगा और सभी लाभार्थी लाभान्वित हो सकेंगे। इस ज्ञापन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने उम्मीद जताई है कि जिला प्रशासन उनकी इस मांग पर गंभीरता से विचार करेगा और आवश्यक कदम उठाएगा।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:32 pm

NH-343 की जर्जर सड़क पर प्रदर्शन की घोषणा:राजपुर में 11 दिसंबर को चक्का जाम, एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

बलरामपुर जिले के राजपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग-343 (अंबिकापुर से रामानुजगंज मार्ग) की खराब स्थिति को लेकर स्थानीय नागरिकों ने 11 दिसंबर 2025 को धरना-प्रदर्शन और चक्का जाम करने का ऐलान किया है। यह आंदोलन दोपहर 12 बजे से शांतिपूर्ण ढंग से किया जाएगा। इस संबंध में नागरिकों ने कलेक्टर बलरामपुर-रामानुजगंज को आवेदन भी दिया है। यह आवेदन राजपुर के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है। एनएच-343 की खबरा स्थिति को लेकर लोग परेशान नागरिकों ने अपने आवेदन में बताया है कि एनएच-343 के नव निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसके अलावा, मार्ग पर आने वाले पेड़ों की कटाई सहित अन्य आवश्यक कार्य भी किए जा चुके हैं। इसके बावजूद, राजपुर शहर सहित कई स्थानों पर सड़क की स्थिति अत्यंत खराब बनी हुई है। सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे, टूट-फूट और धूल के कारण आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि सड़क की बदतर हालत के कारण प्रतिदिन दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है, जिससे जान-माल का नुकसान होने की आशंका बनी रहती है। अधिकारियों से शिकायत के बाद नहीं हुई कोई सुनवाई नागरिकों ने यह भी उल्लेख किया है कि उन्होंने कई बार विभागीय अधिकारियों को लिखित और मौखिक रूप से सड़क की खराब स्थिति से अवगत कराया है। हालांकि, अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है, जिसके कारण उन्हें जनहित में यह आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। आवेदन में प्रशासन से 11 दिसंबर को प्रस्तावित शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन और चक्का जाम के लिए अनुमति प्रदान करने का आग्रह किया गया है। इस आवेदन की प्रतिलिपि थाना प्रभारी राजपुर और एनएच विभाग, अंबिकापुर को भी भेजी गई है।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:32 pm

MP में उर्वरक खाद्य की होम डिलीवरी शुरू:ऑनलाइन वितरण प्रणाली के तहत तीन जिलों में पायलट प्रोजेक्ट

मध्य प्रदेश में किसानों को उर्वरक खाद्य की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। राज्य में ऑनलाइन उर्वरक खाद वितरण प्रणाली के बाद अब उर्वरक खाद्य की होम डिलीवरी भी शुरू कर दी गई है। यह सुविधा पायलट प्रोजेक्ट के तहत विदिशा, जबलपुर और शाजापुर जिलों में शुरू की गई है। जबलपुर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि ऑनलाइन उर्वरक खाद्य वितरण प्रणाली (टोकन ) के माध्यम से अब तक 37 हजार किसानों ने खाद खरीदा है। इसी कड़ी में, जबलपुर जिले के मझौली विकासखंड के सुहजनी गांव से खाद की होम डिलीवरी की शुरुआत की गई है। जिला कृषि अधिकारी डॉ. एस.के. निगम ने जानकारी दी कि किसानों को कम समय में खाद उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। मझौली गांव के ओमप्रकाश ने यूरिया ई-विकास पोर्टल पर ऑनलाइन बुकिंग की थी, जिसके बाद उनके घर मझौली डबल लॉक केंद्र से 14 बोरी यूरिया पहुंचाई गई। डॉ. एस.के. निगम ने यह भी बताया कि उर्वरक खाद्य की होम डिलीवरी योजना डबल लॉक केंद्र के पांच किलोमीटर के दायरे में शुरू की गई है। इस सेवा के लिए परिवहन शुल्क 15 रुपए प्रति बोरी, लोडिंग शुल्क 5 रुपए और अनलोडिंग शुल्क 5 रुपए, इस प्रकार कुल 25 रुपए प्रति बोरी का शुल्क लिया जा रहा है। सोमवार तक पांच किसानों को होम डिलीवरी के तहत कुल 40 बोरी उर्वरक उपलब्ध कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि ई-विकास पोर्टल पर होम डिलीवरी की मांग आने पर उसी के अनुसार आपूर्ति की जाएगी।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:31 pm

बिना जीएसटी प्रपत्र माल ढोते 1 ट्रक सीज:फर्रुखाबाद में 4 ओवरहाईट व 2 ओवरलोड वाहन भी जब्त

फर्रुखाबाद में माल वाहनों के खिलाफ चलाए गए सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक ट्रक को बिना जीएसटी प्रपत्र के माल ढोते हुए जब्त किया गया। इस कार्रवाई में चार ओवरहाईट और दो ओवरलोड ट्रक भी सीज किए गए। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देश पर सोमवार को एआरटीओ-प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने सहायक आयुक्त (राज्य कर) सचल दल फतेहगढ़ के अमित त्यागी के साथ मिलकर यह अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान, एक ट्रक लोहे का स्क्रैप लेकर बिना राज्य कर प्रपत्रों के संचालित पाया गया। इस ट्रक को सातनपुर मंडी में जब्त कर लिया गया। इसके अतिरिक्त, चार ट्रकों को ओवरहाईट माल ले जाने के आरोप में और दो ओवरलोड ट्रकों को भी सीज किया गया। परिवहन विभाग ने इस अभियान में कुल 15 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1.82 लाख रुपये का जुर्माना और 68 हजार रुपये का टैक्स वसूला। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:30 pm

आदिवासी बोले- पुश्तैनी जमीन बिना सहमति के छीनी:शिवपुरी कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठे, कहा- न मुआवजा तय किया और न वैकल्पिक व्यवस्था

शिवपुरी में ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण को लेकर प्रशासन और आदिवासी पट्टाधारकों के बीच विवाद चल रहा है। शीर बांसखेड़ी गांव के आदिवासी परिवारों ने आरोप लगाया है कि प्रशासन उनकी पुश्तैनी जमीन पर बिना सहमति और उचित प्रक्रिया के जबरन कब्जा कर निर्माण कार्य करा रहा है। सोमवार को इसी विरोध में प्रभावित परिवार बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरने पर बैठ गए। आदिवासी परिवारों का कहना है कि वे इस जमीन पर सौ साल से अधिक समय से खेती कर रहे हैं और उनके पास वैध पट्टे भी मौजूद हैं। उनका आरोप है कि प्रशासन ने न तो कोई नोटिस दिया, न मुआवजा तय किया और न ही विस्थापन की कोई वैकल्पिक व्यवस्था की। अचानक खेतों में मशीनें उतारकर उनकी फसलें नष्ट कर दी गईं और पक्के निर्माण की शुरुआत कर दी गई, जिससे उनकी आजीविका पर संकट आ गया है। प्रशासन ने आवास योजना की किस्त रोकी पीड़ित गोपाल आदिवासी ने बताया कि जिस आवास योजना के तहत उन्हें कुटीर निर्माण की किस्त मिलनी थी, वह भी प्रशासन ने रोक दी है। इससे उनकी अधूरी झोपड़ियां भी तैयार नहीं हो पा रही हैं। उन्होंने कहा, एक ओर हमारी जमीन छीनी जा रही है, दूसरी ओर सरकारी योजनाओं का लाभ भी हमसे छीन लिया गया है। आदिवासी परिवारों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी जमीन पर निर्माण कार्य नहीं रोका जाता और उन्हें न्याय नहीं मिलता, तब तक उनका शांतिपूर्ण आंदोलन जारी रहेगा।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:30 pm

कार के स्टंट के बीच बीच हरनाज संधू की रैम्पवॉक:जयपुर में हुआ अनूठा फैशन शो, रैपर रफ्तार​ ने भी फैशन शो में जमाया रंग, गाने भी सुनाए​​​​​​

जयपुर में एक अलग तरह का ही फैशन शो देखने को मिला। जहां रैम्पवॉक में बॉलीवुड सेलेब्रिटी ने अपने खास अंदाज से सुर्खियां बटोरी। वहीं स्टेज के पास कार के स्टंट ने इस शो को खास बनाया। एक तरफ स्पोर्ट्स कार के स्टंट हो रहे थे, इसी बीच मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू रैम्पवॉक क रही थी। मौका था, जयपुर के जी स्टूडियो में हुए ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर का। जहां फैशन का संगम मोटरस्पोर्ट्स की तेज रफ्तार दुनिया से हुआ। इस अनोखे कॉन्सेप्ट ने राजस्थान की राजधानी में हाई-फैशन, पावर और ग्लैमर का ऐसा मेल पेश किया, जिसने दर्शकों को एड्रेनालिन से भर दिया। फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (FDCI) के सहयोग से आयोजित इस शोकेस में रनवे को एक हाई-स्पीड सर्किट की तरह डिजाइन किया गया था। प्रमुख डिजाइनर नम्रता जोशीपुरा और अभिषेक पाटनी ने मोटरकोर से प्रेरित डिजाइन और भविष्य के फैशन को नए अंदाज में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बॉलीवुड स्टार हरनाज संधू थी, जिन्होंने फिनाले में शोस्टॉपर के रूप में वॉक कर के दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, रैपर रफ्तार ने अपनी हाई-एनर्जी लाइव परफॉर्मेंस से माहौल को पूरी तरह इलेक्ट्रिफाई किया। रफ्तार ने शो में रैम्पवॉक भी किया।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:30 pm

अम्बेडकरनगर में बाबू हरिनारायण वॉलीबॉल प्रतियोगिता शुरू:देशभर की नामचीन टीमें ले रहीं हिस्सा, पूर्व मंत्री ने किया उद्घाटन

अम्बेडकरनगर के अकबरपुर तहसील स्थित ग्राम खजावां में बाबू हरिनारायण सिंह स्मारक वॉलीबॉल प्रतियोगिता सोमवार को शुरू हुई। यंग्स क्लब के तत्वावधान में आयोजित इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में देशभर की नामचीन टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व मंत्री मोती सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। यह आयोजन 7 से 9 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें टीमें अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगी। पहले दिन लीग मैचों में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। उद्घाटन मैच में प्रयागराज ने आजमगढ़ को लगातार दो सेटों (25-22, 25-20) में हराया। दूसरे मुकाबले में एन.ई. रेलवे गोरखपुर ने मुरादाबाद को कड़े संघर्ष के बाद तीन सेटों (25-18, 19-25, 25-17) में पराजित किया। तीसरे मैच में मुरादाबाद ने सुल्तानपुर को 25-20 और 25-21 से हराया, जबकि चौथे मुकाबले में एन.ई. रेलवे ने सुल्तानपुर पर 25-15 और 25-21 से जीत दर्ज की। यंग्स क्लब के अध्यक्ष डॉ. आशुतोष सिंह ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, एनईआर, डीएलडब्ल्यू, मुजफ्फरनगर, आजमगढ़, यूपी पुलिस, मुरादाबाद, साईं रायबरेली, लखनऊ और सुल्तानपुर सहित कई राज्यों व प्रदेशों की प्रमुख टीमें इस प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं। विजेता टीम को 1 लाख रुपये नकद, ट्रॉफी और ट्रैक सूट प्रदान किया जाएगा। उपविजेता टीम को 50 हजार रुपये नकद के साथ ट्रॉफी व ट्रैक सूट से सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए एक विशेष आयोजन समिति का गठन किया गया है। इसमें डॉ. आशुतोष सिंह अध्यक्ष, महेंद्र प्रताप सिंह उपाध्यक्ष, श्रीपाल सिंह सचिव, राहुल निफा कोषाध्यक्ष, अशोक सिंह संयोजक, प्रभा शंकर वर्मा सह संयोजक और गिरिजा शंकर सिंह सदस्य के रूप में अपनी जिम्मेदारियाँ निभा रहे हैं। ग्राम खजावां में आयोजित यह प्रतियोगिता न केवल क्षेत्रीय युवाओं को मंच प्रदान कर रही है, बल्कि गांव में खेल संस्कृति को भी नई ऊर्जा दे रही है।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:29 pm

हनुमान बेनीवाल के प्रयास लाये रंग:डेगाना में टंगस्टन-लिथियम खनन फिर शुरू होने की राह खुली

नागौर सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के लगातार प्रयासों का असर अब ज़मीनी स्तर पर दिखाई देने लगा है। डेगाना क्षेत्र में वर्षों से बंद पड़े टंगस्टन खनन और संभावित लिथियम भंडारों की खोज को नई गति मिलने जा रही है। केंद्र सरकार ने डेगाना टंगस्टन-लिथियम एवं संबंधित खनिज ब्लॉक की नीलामी के लिए निविदा आमंत्रण सूचना (NIT) जारी कर दी है। 16 सितंबर को जारी की गई NIT केंद्रीय खनन नीति के तहत डेगाना ब्लॉक को भी अब ई-नीलामी के दायरे में लाया गया है। लोकसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सांसद बेनीवाल द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री किशन रेड्डी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने इस महत्वपूर्ण खनिज ब्लॉक की नीलामी के लिए 16 सितंबर 2025 को निविदा सूचना (NIT) जारी कर दी है, जिसे क्षेत्र के लिए एक बड़ा अवसर माना जा रहा है। राजस्थान में खनिज खोज के काम में आई तेज़ी केंद्रीय मंत्री ने संसद में बताया कि वर्ष 2020-21 से 2024-25 के बीच भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) ने राजस्थान में 273 नई खनन परियोजनाएं शुरू की हैं। इन परियोजनाओं में सोना, चूना पत्थर, दुर्लभ मृदा तत्व (REE), निकल, टंगस्टन, पोटाश और मैंगनीज जैसे प्रमुख खनिजों की खोज शामिल है। एमएमडीआर संशोधन अधिनियम, 2015 लागू होने के बाद से राज्य में लिथियम, टंगस्टन और चांदी सहित कई खनिजों के भंडारों की पहचान और उनकी मात्रा में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। केंद्र सरकार ने महत्वपूर्ण खनिजों के लिए वर्ष 2025 में पांचवें और छठे चरण की ई-नीलामी संबंधी अधिसूचनाएं भी जारी की हैं। हर सत्र में आवाज़ उठाई, अब डेगाना को मिलेगा न्याय सांसद हनुमान बेनीवाल ने सरकार के इस कदम पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि डेगाना में बंद पड़ी खदानों को फिर से शुरू करवाने के लिए वह लगातार केंद्र सरकार से मांग करते रहे हैं। बेनीवाल ने कहा, मैंने हर सत्र में डेगाना के खनन पुनरुद्धार की बात मजबूती से उठाई। अब सरकार ने NIT जारी कर दी है, जिससे जिले के विकास और युवाओं के लिए रोज़गार की संभावनाएं बढ़ेंगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि निविदा प्रक्रिया पूरी होने के बाद डेगाना खनन क्षेत्र एक बार फिर सक्रिय होगा और नागौर जिले में औद्योगिक गतिविधियों को एक नई दिशा मिलेगी।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:28 pm

दतिया के पहलवानों ने जीते तीन ब्रॉन्ज मेडल:उज्जैन में राज्य स्तरीय कुश्ती चैंपियनशिप में किया शानदार प्रदर्शन

उज्जैन में 6 और 7 दिसंबर को मध्य प्रदेश अमेच्योर कुश्ती एसोसिएशन द्वारा आयोजित सीनियर ओपन राज्य स्तरीय कुश्ती चैंपियनशिप 2025 में दतिया के पहलवानों ने तीन ब्रॉन्ज मेडल जीते। दतिया जिला कुश्ती एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। दतिया लौटने पर तीनों पदक विजेता पहलवानों का पीतांबरा पीठ अखाड़े पर स्वागत किया गया। इनमें 55 किग्रा वर्ग के रंजीत प्रजापति, 77 किग्रा वर्ग के सचिन यादव और 57 किग्रा वर्ग के अजय प्रताप सिंह शामिल हैं। इस अवसर पर पीतांबरा ट्रस्ट के प्रबंधक महेश दुबे, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के युवा समन्वयक संजय रावत, जिला कुश्ती एसोसिएशन के सचिव एवं प्रशिक्षक गुरु संजीव पाठक, उमानाथ खड्डर, वरिष्ठ पहलवान शिवदयाल यादव और गोविंदपुर सहित कई खेल प्रेमी उपस्थित थे। समारोह में खिलाड़ियों का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। महेश दुबे ने कहा कि दतिया की प्राचीन कुश्ती परंपरा को युवा पहलवान नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए गुरु संजीव पाठक को विशेष रूप से बधाई दी। युवा समन्वयक संजय रावत ने बताया कि पीतांबरा व्यायामशाला में अभ्यास करने वाले पहलवानों पर मां पीतांबरा की विशेष कृपा रहती है, जिसके कारण वे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहलवान, खिलाड़ी और खेलप्रेमी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:28 pm

पिकअप की टक्कर से राहगीर की मौत:मृतक के भाई ने दी रिपोर्ट, पीसांगन थाना पुलिस जांच में जुटी

पीसांगन थाना क्षेत्र के हनुवंतपुरा में पिकअप की टक्कर से राहगीर की मौत हो गई। मृतक के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाधिकारी प्रहलाद सहाय ने बताया- हनुवंतपुरा निवासी संपत रेगर ने रिपोर्ट दी कि उसका 20 वर्षीय छोटा भाई घनश्याम रेगर पीसांगन से हनुवंतपुरा की ओर पैदल आ रहा था। इस दौरान अजमेर की ओर से पीसांगन की और जा रही पिकअप के चालक ने अपनी पिकअप को तेज रफ्तार, गफ़लत व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए उसके भाई टक्कर मार दी। हादसे में उसका छोटा भाई घनश्याम गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे दुर्घटना कारित करने वाले पिकअप के चालक ने उपचार के लिए पीसांगन अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने घनश्याम रेगर को मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पर एएसआई सुरेंद्र कुमार व हैड कांस्टेबल सुनील कुमार को अस्पताल भिजवाया। जिन्होंने मृतक घनश्याम के बड़े भाई संपत रेगर की रिपोर्ट पर मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। (इनपुट-ओम प्रकाश चौधरी, पीसांगन)

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:28 pm

नोएडा में 27.50 लाख में बिका UP16FH 0001:मर्सिडीज बेंज की 3.5 करोड़ की कार में दिखेगी नंबर प्लेट, प्राइवेट कंपनी ने लगाई थी बोली

नोएडा में UP16FH 0001 नंबर हासिल करने के लिए 27 लाख 50 हजार रुपए खर्च किए। कंपनी AVIORION PRIVATE LIMITED GB NAGAR ने बोली लगाकर ये नंबर हासिल किया। इसके लिए कंपनी ने 7 नवंबर को धरोहर राशि के रूप में 33 हजार 333 रुपए जमा कराए थे। बोली ऑनलाइन लगाई गई थी। कंपनी को नंबर अलॉट कर दिया गया है। ये नंबर यूपी 16FH सीरीज का है।एआरटीओ नंद कुमार ने बताया कि अब तक के आकर्षक नंबरों के लिए लगाई गई बोली में ये सर्वाधिक है। अब तक नंबर के लिए इतनी बोली किसी ने नहीं लगाई। उन्होंने बताया कि AVIORION PRIVATE LIMITED ने ये बोली लगाई। उन्होंने हाल ही में एक मर्सिडीज बेंज कार खरीदी है। जिसकी कीमत ऑन रोड करीब 3.5 करोड़ है। उन्होंने इस आकर्षक नंबर के लिए अपना नाम रजिस्टर्ड किया था। जिसके बाद बोली लगाकर उन्होंने नंबर अपने नाम अलॉट कराया है।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:23 pm

'अखिलेश की मति मारी गई, भगवान सद्बुद्धि दे':जौनपुर में ऊर्जा मंत्री बोले- समझ नहीं आता क्या बोलते, हनुमान चालीसा, रामचरित मानस पढ़ें, आचरण सुधरेगा

जौनपुर में प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने खेल कूद एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव के पैतृक आवास का दौरा किया। उन्होंने गिरीश चंद्र यादव के दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों से मिलकर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री शर्मा ने बिजली बिल निपटारा योजना पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत एक परिवार का 33,000 रुपये से अधिक का बिल मात्र 13,000 रुपये में निपटाया गया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्युत मंडल और जिले में गांव-गांव, पंचायत और मोहल्लों में शिविर लगाकर लोगों को राहत प्रदान की जा रही है। ऊर्जा मंत्री ने जनता से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की। मंत्री शर्मा ने अखिलेश यादव के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने भाजपा को 'राष्ट्रवादी पार्टी नहीं, राष्ट्रविवादित पार्टी' बताया था। शर्मा ने कहा कि अखिलेश यादव की मति मारी गई है और उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वे क्या कह रहे हैं। मंत्री ने ईश्वर से प्रार्थना की कि अखिलेश यादव की जिह्वा पर सरस्वती का वास हो, उनकी बुद्धि और वाणी शुद्ध हो, ताकि वे राष्ट्रहित एवं जनहित की बात कर सकें। ऊर्जा मंत्री ने वंदे मातरम गीत पर अखिलेश यादव के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को यह ज्ञात नहीं है कि शास्त्रों में सुनना, कहना और गाना व्यक्ति के आचरण का पहला पायदान माना गया है। उन्होंने हनुमान चालीसा या रामचरित मानस का उदाहरण देते हुए कहा कि इनके पाठ, कथन या गायन से भगवान श्री राम और हनुमान की बातों का मनन होता है, जिससे व्यक्ति के आचरण में सुधार आता है। उन्होंने कामना की कि अखिलेश यादव इस बारीकी को समझें। मंत्री शर्मा ने इस बात पर जोर दिया कि भाजपा को राष्ट्रवाद पर किसी सलाह की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता अपने खून-पसीने से जनता की सेवा कर रहा है और जनता इस बात से भली-भांति परिचित है। उनके मुताबिक, भाजपा कार्यकर्ताओं से बड़ा राष्ट्रवादी कोई नहीं हो सकता।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:22 pm

सीकर बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष के 4 दावेदार:13 पदों पर 33 ने किया नाॅमिनेशन, 3 का निर्विरोध निर्वाचन तय, 3 नाॅमिनेशन खारिज

सीकर में बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर आज नाॅमिनेशन का अंतिम दिन था। सीकर बार एसोसिएशन के 13 पदों के लिए कुल 33 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए। संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष और पुस्तकालय सचिव के पदों के लिए सिंगल नॉमिनेशन होने पर तीनों पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया। फॉर्म जांच में उपाध्यक्ष पद का 1 और कार्यकारिणी सदस्य के 2 फॉर्म खारिज कर दिए गए। चुनाव प्रभारी एडवोकेट पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि अध्यक्ष पद पर 4, उपाध्यक्ष पद पर 3, महासचिव पद पर 9, संयुक्त पुस्तकालय सचिव पद पर 2, सामाजिक सचिव पद पर 3 और कार्यकारिणी सदस्य पद पर 6 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं। कुल 10 पदों के लिए 12 दिसंबर को सुबह 9 बजे से 4 बजे तक मतदान किया जाएगा और उसके तुरंत बाद वोटों की गिनती कर परिणाम घोषित किया जाएगा। सहायक चुनाव अधिकारी एडवोकेट सागरमल धायल व एडवोकेट जगदीश भारती ने बताया कि संयुक्त सचिव पद पर किशोर सिंह बिजारणियां, कोषाध्यक्ष पद पर सुनीता कुमारी(सांई) और पुस्तकालय सचिव पद पर जयपाल सिंह ओलखा का सिंगल नॉमिनेशन होने के कारण तीनों का निर्विरोध निर्वाचन लगभग तय है। वहीं उपाध्यक्ष पद पर सागर मल मीणा तथा कार्यकारिणी सदस्य पद पर किशोर सिंह बिजारणियां व नरेंद्र सिंह शेखावत के नॉमिनेशन फॉर्म में सिग्नेचर व डेट नहीं होने के कारण आवेदन खारिज कर दिया गया। अध्यक्ष पद के दावेदार 1.दामोदर प्रसाद माटोलिया 2.जगदीश चंद्र गठाला 3.रणधीर सिंह काजला 4.ताराचंद यादव उपाध्यक्ष पद के दावेदार 1.देवी सिंह सेवदा 2.कृष्ण कुमार शर्मा 3.सुनील कुमार शर्मा महासचिव पद के दावेदार 1.आकाश(नेहरा) 2.भोजराज सिंह शेखावत 3.भरतपाल सिंह ढाका 4.मोहित शर्मा 5.नवरंग लाल बिंवाल 6.ओमप्रकाश गोरा 7.संदीप तिवाड़ी 8.विजय कुमार शर्मा 9.वीरेंद्र कुमार शर्मा संयुक्त पुस्तकालय सचिव पद के दावेदार 1.अशोक कुमार सैनी 2.अनिल कुमार भामू सामाजिक सचिव पद के दावेदार 1.लीना बिजारणियां 2.निर्मल ढाका 3.राजपाल कार्यकारिणी सदस्य पद के दावेदार 1.बजरंग लाल बिजारणियां 2.भेभाराम गुर्जर 3.भींवाराम मील 4.भगवान सिंह धायल 5.गिरधारी लाल 6.श्याम सुंदर पटेल

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:22 pm

राजगढ़ कलेक्टर ने दिए कड़े निर्देश:आवारा कुत्तों की नसबंदी, हेलमेट अनिवार्य; लापरवाह अधिकारियों पर जुर्माना

राजगढ़ कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में सोमवार को हुई समय-सीमा समीक्षा बैठक में प्रशासनिक सख्ती साफ नजर आई। बैठक में कलेक्टर ने विभागों को दो टूक चेतावनी दी कि अब शिकायतों में ढिलाई, फाइलें लंबित रखने या किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसका सीधा असर कार्रवाई के रूप में दिखाई देगा। आवारा कुत्तों पर बड़ा निर्णयशहर और ग्रामीण इलाकों में लगातार बढ़ रही आवारा कुत्तों की समस्या पर कलेक्टर ने विशेष चिंता जताई। उन्होंने सड़क पर घूमने वाले कुत्तों की नसबंदी को अभियान के रूप में चलाने के निर्देश दिए। नगर पालिका और पशु चिकित्सा विभाग को दवाइयों, उपकरणों और आवश्यक टीम की तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया। सीएम हेल्पलाइन पर ढिलाई करने वालों पर गिरेगी गाजसीएम हेल्पलाइन पर कमजोर प्रदर्शन करने वाले विभागों के प्रति प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया। जल संसाधन और जल निगम विभाग की निगरानी विशेष तौर पर बढ़ाई जाएगी। डिजिटल अनुशासन पर सख्तीबैठक में ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं करने वाले कर्मचारियों, खासकर सीएचओ, के खिलाफ कलेक्टर ने कड़ा रुख अपनाया। जनता से जुड़े जरूरी कामों पर फोकसकलेक्टर ने कई जरूरी जनसुविधाओं से जुड़े कार्यों को तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए, जिनमें— हेलमेट अनिवार्य: सड़क सुरक्षा पर कलेक्टर का बड़ा निर्देशकलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि जिले में अब सभी दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा। बिना हेलमेट पाए जाने पर पुलिस तुरंत चालान करेगी।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:21 pm

पटरियों पर ब्लास्ट मटेरियल देखकर लोको-पायलट ने रोकी ट्रेन:हादसा होते-होते रोक दिया; अब डीआरएम ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

पटरियों पर ब्लास्ट मटेरियल और गिट्टी का ढेर देखकर लोको पायलट महेंद्र राम देवड़ा ने समय रहते ट्रेन रोक दी, जिससे जैसलमेर सेक्शन में बड़ा हादसा टल गया। इसी उत्कृष्ट कार्य के लिए जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने उन्हें प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही 3 अन्य रेल कर्मचारियों को भी उनके उत्कृष्ट कार्य के चलते सम्मानित किया गया। समारोह में अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में शाखाधिकारी मौजूद रहे। DRM ने किया लोको पायलट को सम्मानित डीआरएम कार्यालय सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में देवड़ा को सम्मानित करते हुए डीआरएम त्रिपाठी ने कहा कि तकनीक जितनी भी उन्नत क्यों न हो, मानव सतर्कता हमेशा रेल सुरक्षा की सबसे मजबूत कड़ी रहेगी। महेंद्र देवड़ा ने इसे सिद्ध किया है।” उन्होंने मंडल के सभी रेलकर्मियों से जिम्मेदारी और सजगता के साथ अपने दायित्व निभाने की अपील भी की। घटना 28 अक्टूबर की है। देवड़ा ट्रेन को लेकर जैसलमेर सेक्शन से गुजर रहे थे कि तभी उन्होंने पटरियों पर ब्लास्ट मटेरियल व गिट्टी का असामान्य ढेर देखा। क्षणभर की चूक भी गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकती थी, लेकिन देवड़ा ने तुरंत लोको नियंत्रित कर ट्रेन को रोक दिया और उच्च अधिकारियों को सूचना दी। उनकी सूझबूझ और त्वरित निर्णय क्षमता ने सैकड़ों यात्रियों की जान जोखिम में पड़ने से बचा ली। रेलवे प्रशासन ने कहा कि ऐसे कर्मियों का सम्मान न केवल उन्हें प्रोत्साहित करता है, बल्कि पूरे मंडल में सुरक्षा संस्कृति को सुदृढ़ करता है। अन्य तीन कर्मियों को भी मिला सम्मान समारोह में बाकी तीन रेलकर्मियों को भी उनकी सजगता और जिम्मेदारीपूर्ण कार्यशैली के लिए सम्मानित किया गया। यूनिट-16 के मेट पंकज कुमार को ट्रैक सुरक्षा और नियमित देखभाल में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रशस्ति-पत्र दिया गया। पंकज ने समय-समय पर ट्रैक की गहन निगरानी कर सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सालावास स्टेशन पर सिग्नलिंग सिस्टम की विश्वसनीयता बनाए रखने में उत्कृष्ट कार्य के लिए एसएसई (सिग्नल) आदित्य पंवार को सम्मानित किया गया। उनकी देखरेख में सिग्नलिंग उपकरणों का बेहतर रखरखाव सुनिश्चित हुआ, जिससे ट्रेन संचालन सुचारु बना रहा। इसके अलावा धनेरा के की-मेन शुभम कुमार सविता को ट्रैक में फ्रैक्चर दिखाई देने पर तत्काल अधिकारियों को सूचना देने और भीलड़ी–जेनाल सेक्शन में आ रही डाउन ट्रेन को लाल झंडी दिखाकर सुरक्षित रूप से रोकने के लिए प्रशस्ति-पत्र दिया गया। उनकी सतर्कता ने संभावित दुर्घटना को टालने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:20 pm

सीतापुर में मासूम 48 घंटे से लापता:पुलिस ने तलाश शुरू की, तीन बहनों का इकलौता भाई था

सीतापुर के थानगांव थाना क्षेत्र के ग्राम चंदौली में तीन बहनों के इकलौते भाई के अचानक लापता होने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। मासूम के गायब होने की खबर से जहां परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं ग्रामीण भी बेहद चिंतित नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार, सुरेश निषाद का लगभग 8 वर्षीय पुत्र अबीत रविवार 7 तारीख की सुबह करीब 10 बजे घर से बाहर निकला था। उस समय परिजनों को लगा कि वह रोज की तरह आसपास ही खेल रहा होगा, इसलिए किसी ने विशेष ध्यान नहीं दिया। लेकिन जब दोपहर करीब 3 बजे तक बच्चा घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों की चिंता बढ़ गई। इसके बाद परिवार के लोग और ग्रामीणों ने मिलकर उसकी तलाश शुरू की। खेत-खलिहान, गांव की गलियां, रिश्तेदारों के घर, तालाब के आसपास और आने-जाने वाले रास्तों पर देर शाम तक खोजबीन की गई, लेकिन मासूम का कहीं कोई सुराग नहीं मिल सका। जैसे-जैसे समय बीतता गया, परिजनों की बेचैनी और बढ़ती चली गई। सोमवार देर शाम तक जब खोजबीन पूरी तरह असफल रही, तब बच्चे के पिता सुरेश निषाद ने थाना थानगांव में पहुंचकर तहरीर के माध्यम से बेटे के लापता होने की सूचना दर्ज कराई। पुलिस ने तहरीर प्राप्त कर मामले को गंभीरता से लेते हुए गुमशुदगी दर्ज कर ली है और बच्चे की तलाश शुरू कर दी है। परिजनों ने बताया कि अबीत तीन बहनों के बीच इकलौता भाई है, जिसके कारण पूरा परिवार उससे बेहद जुड़ा हुआ है। बच्चे के लापता होने से मां का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं बहनें भी सदमे में हैं। गांव में हर कोई परिवार को ढांढस बंधा रहा है और अपने स्तर से खोज में मदद करने की बात कह रहा है। पुलिस का कहना है कि आसपास के इलाकों में तलाश की जा रही है, साथ ही संभावित स्थानों पर पूछताछ और तलाश अभियान भी तेज किया गया है। फिलहाल मासूम की सुरक्षित बरामदगी के लिए पुलिस और परिजन दोनों ही प्रयासरत हैं।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:20 pm

टैंकर की टक्कर से पलटी रोडवेज बस:चंडीगढ़ से जा रही थी दिल्ली एयरपोर्ट, कुरुक्षेत्र NH-44 पर हादसा, ड्राइवर-कंडक्टर समेत 8 लोग जख्मी

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-44 (जीटी रोड) पर पिपली चौक के पास देर रात तेज रफ्तार तेल से भरे टैंकर ने हरियाणा रोडवेज की बस के बीचोंबीच टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बस हाईवे पर पलट गई। बस के पलटते ही सवारियों में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग तुरंत बस के पास पहुंचे और बस में फंसे लोगों को निकालना शुरू कर दिया। इसमें 8 लोगों को चोटें आईं। उनको एम्बुलेंस के जरिए तुरंत जिला नागरिक अस्पताल भेज दिया। साथ ही सुरक्षित बाहर निकाली गईं सवारियों को दूसरी बस में बैठाकर गंतव्य की ओर भेज दिया। चंडीगढ़ से दिल्ली एयरपोर्ट जा रही थी बस बस ड्राइवर भूप सिंह (36) गोपालपुर गाजी (रेवाड़ी) ने बताया कि वे कल रविवार रात करीब 10:15 बजे चंडीगढ़ डिपो की बस (HR 65 GV 1310) को सेक्टर-17 चंडीगढ़ बस स्टैंड से लेकर दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए थे। इस बस में कंडक्टर राजेश कुमार निवासी कैथल के साथ बस में करीब 30 सवारियां बैठी हुई थीं। रात सवा 12 बजे मारी टक्कर चंडीगढ़ से करीब 2 घंटे बाद उनकी बस रात सवा 12 बजे पिपली पहुंची गई। यहां पिपली चौक को क्रॉस करते समय गुजरात नंबर (GJ 12 BW 9790) ने टैंकर ने कुरुक्षेत्र की ओर से आते उसे तेज रफ्तार से उनकी बस के पिछले हिस्से से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस सड़क पर पलट गई। लोगों ने सवारियों को निकाला मौके पर जमा लोगों ने उनको और सवारियों को बाहर निकाला। इसमें बस में सवार साक्षी (25), लवप्रीत (25), हरप्रीत (30), कपिल (35) व जागीर (38) घायल हो गए। साथ ही विशाल को गंभीर चोटें लगीं। एम्बुलेंस ने उनको कुरुक्षेत्र के LNJP अस्पताल पहुंचाया। हाइड्रा से बस काे हटाया हादसा के बाद ड्राइवर मौके पर टैंकर मौके पर छोड़कर फरार हो गया। बाद में पुलिस ने हाइड्रा के जरिए बस को सड़क से हटवाया। पुलिस ने टैंकर को कब्जे में लेकर नंबर के आधार पर केस दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:19 pm

बहादुरगंज की पूर्व चेयरमैन SC-ST एक्ट में गिरफ्तार:9 महीने पहले दर्ज हुआ था 4 लोगों पर जमीन हड़पने का मुकदमा

गाजीपुर में कासिमाबाद कोतवाली पुलिस ने SC-ST एक्ट से जुड़े एक मामले में बहादुरगंज नगर की पूर्व अध्यक्ष निकहत परवीन को गिरफ्तार किया है। उन्हें सोमवार को कासिमाबाद-मऊ मार्ग स्थित यूनियन बैंक के पास से पकड़ा गया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उन्हें न्यायालय भेज दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नंदकुमार तिवारी ने बताया कि यह मामला अब्दुलपुर निवासी सुभाष सोनकर पुत्र सरजू सोनकर की 17 जनवरी को दर्ज कराई गई तहरीर से संबंधित है। पीड़ित ने अपनी पुश्तैनी जमीन हड़पने का आरोप लगाया था। सुभाष सोनकर अनुसूचित जाति समुदाय से हैं। उनकी पुश्तैनी जमीन आराजी नंबर 467/1 (0.088 हेक्टेयर) और आराजी नंबर 476/3 (0.089 हेक्टेयर) पर उनके पिता सरजू सोनकर का स्वामित्व था। परिवार में तीन भाई और तीन बहनें हैं। तहरीर के अनुसार, बहादुरगंज निवासी रियाज अंसारी, जिसे कथित तौर पर माफिया मुख्तार अंसारी का सक्रिय सदस्य बताया गया है, अपनी पत्नी निकहत परवीन, भतीजे शकील और साले कमाल अहमद के साथ मिलकर जमीन हड़पने की कोशिश कर रहा था। पीड़ित ने आरोप लगाया कि रियाज अंसारी ने बंदूक के बल पर उनके पिता से जबरन अंगूठा लगवाकर वसीयत अपने नाम करा ली थी। परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। पीड़ित ने बताया कि पिता की मृत्यु के बाद 2015 में रियाज अंसारी ने विवादित जमीन अपने नाम करवा ली। आरोप है कि 27 दिसंबर 2024 को जब सुभाष सोनकर अपने घर जा रहे थे, तब रियाज अंसारी और उसके सहयोगियों ने कथित तौर पर जातिसूचक गालियां दीं, परिवार को जान से मारने की धमकी दी और जमीन न लौटाने की बात कही। मामले की गंभीरता को देखते हुए, रियाज अंसारी, उनकी पत्नी निकहत परवीन, भतीजे शकील और साले कमाल अहमद के खिलाफ SC-ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान सोमवार को पूर्व अध्यक्ष निकहत परवीन को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रभारी निरीक्षक तिवारी ने बताया कि निकहत परवीन मामले में वांछित चल रही थीं। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम निकहत परवीन पत्नी रेयाज अहमद अंसारी निवासी बहादुरगंज बताया। गिरफ्तारी के बाद आवश्यक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय भेज दिया गया।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:19 pm

मितानिनों को नहीं मिला 3 माह से प्रोत्साहन राशि:आर्थिक संकट से जूझ रहे, रायगढ़ में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में मितानिन शासन की कई योजनाओं को पूरा करने के लिए काम करती है, लेकिन पिछले करीब 3 माह से उन्हें प्रोत्साहन राशि नहीं मिल सका है। जिसके कारण अब उन्हें आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। जिसके लिए सोमवार को मितानिनों को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है। कलेक्टर को सौंपे गए आवेदन में बताया कि शहरी मितानिनों को अगस्त से अक्टूबर तक तीन माह का राशि अब तक नहीं मिल सका है। यह राशि हर माह 15 से 20 तारीख तक आ जाता था, लेकिन अब यह प्रोत्साहन राशि हर माह नहीं बल्कि 3-4 माह रूककर आ रहा है। जिसके कारण अब तक यह राशि नहीं आया है। ऐसे में सभी मितानिनों को आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि अधिकांश मितानिन परिवार अपने घर खर्च और रोजमर्रा की जरूरतों के लिए इस वेतन पर पूरी तरह निर्भर हैं। ऐसे में उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जल्द ही प्रोत्साहन राशि दिलाने की मांग की है। किस्तो में राशि मिल रहीमितानिन संघ अध्यक्ष सरिता चौहान ने बताया कि आज हम लोग यहां ज्ञापन सौंपने आए हैं। अब तक प्रोत्साहन राशि नहीं मिल सकी है। पहले हर माह 15-20 को आ जाता था। अब तो प्रोत्साहन राशि रूक-रूक कर आ रहा है। किस्तो में दिया जा रहा है। इससे घर कैसे चलेगा। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होगी तो वे अपनी मांगो को लेकर मंत्री के पास जाएंगे और प्रयास किया जाएगा कि राशि मिल जाए। उन्होंने बताया कि पहले भी हड़ताल हो चुकी है। 50 प्रतिशत मानदेय बढ़ाने की बात हुई थी, लेकिन अब तक किसी को वह लाभ नहीं मिल सका है।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:18 pm

भोपाल में परफॉर्मेंस के दौरान फिसले सिंगर मोहित चौहान:'नादान परिंदे' गाते हुए स्टेज की तरफ बढ़े, टीम ने तुरंत उठाया, फिर गाने लगे

एम्स भोपाल के वार्षिक फेस्ट रेटिना 8.0 में सिंगर मोहित चौहान स्टेज पर परफॉर्म करते वक्त गिर पड़े। रात करीब 12 बजे मोहित चौहान अपने सेट का अंतिम गीत नादान परिंदे गा रहे थे। गाते-गाते वे स्टेज के पिछले हिस्से की तरफ बढ़े। स्टेज के पिछले हिस्से में होने से वो ज्यादातर लोगों की नजर से गायब हो गए। इसी बीच नीचे लगी एक लाइट उनके पैर से टकरा गई, जिससे संतुलन बिगड़ा और वे गिर पड़े। 59 वर्षीय मोहित को उनके साथ मौजूद टीम मेंबर्स ने तुरंत उठाया और स्टैंडिंग पोजिशन में लाया। चूंकि घटना सेकेंड में हुई और वे तुरंत फिर से गाने लगे, इसलिए दर्शकों का ध्यान इस ओर नहीं गया। सोमवार को इसका वीडियो सामने आया है। स्टेज के पास से रिकॉर्ड हुआ वीडियोइस दौरान स्टेज पर लगी LED स्क्रीन पर क्राउड के दृश्य दिखाए जा रहे थे, न कि मोहित की लाइव फ्रेमिंग। यही वजह रही कि मौजूद हजारों लोग इस क्षण को देख ही नहीं पाए। बाद में जब स्टेज के पास मौजूद एक व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखता है कि वे गीत गाते हुए वे पीछे जाते हैं, पैर लाइटिंग सेटअप से टकराता है और वे अचानक नीचे की ओर गिर जाते हैं। सोशल मीडिया पर उनको लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएंसोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद कई लोग मोहित की उम्र और लगातार स्टेज परफॉर्मेंस की थकान को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं। वहीं कुछ फैंस इसे एंवायरनमेंटल मिसमैनेजमेंट मानते हुए आयोजन टीम को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। हालांकि, एम्स रेटीना आयोजन टीम की ओर से इस पूरे मामले पर आधिकारिक प्रतिक्रिया जारी नहीं की गई है। मोहित की टीम बोली- वीडियो भ्रामक हैइस बीच, सिंगर मोहित चौहान की मैनेजमेंट टीम ने घटना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मोहित की टीम के सदस्य नीरज ने कहा कि वायरल वीडियो आंशिक और भ्रामक है। उनके अनुसार, “यह वीडियो गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है। हम इसे अपलोड करने वालों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। मोहित बिल्कुल ठीक हैं और उन्होंने रेटीना में अपनी पूरी परफॉर्मेंस सफलतापूर्वक पूरी की थी। देश के प्रमुख लाइव परफॉर्मर हैं मोहितमोहित चौहान लंबे समय से देश के प्रमुख लाइव परफॉर्मर रहे हैं। उनके गाने सड्‌डा हक, डूबा डूबा रहता हूं, कुन फाया कुन और नादान परिंदे देशभर में कॉन्सर्ट की जान माने जाते हैं। रेटीना 8.0 में भी उनकी उपस्थिति को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया था। रातभर चली प्रस्तुति के अंत में यह घटना भले ही लोगों की नजरों में नहीं आई, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने इसे चर्चा का विषय बना दिया है। फिलहाल, यह राहत की बात है कि मोहित चौहान ठीक हैं और उनकी टीम ने भी उनके स्वस्थ होने की पुष्टि की है। वहीं, रेटीना 8.0 के इस वायरल क्षण पर अब बहस शुरू हो गई है कि क्या बड़े आयोजनों में कलाकारों की सुरक्षा पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। यह खबर भी पढ़ें...'ग्लैमर की चकाचौंध एक माया, पल में खत्म' बॉलीवुड के सोलफुल सिंगर मोहित चौहान की आवाज ने 'डूबा डूबा', 'नादान परिंदे' और 'सड्डा हक' जैसे गानों को अमर बनाया। अब वे राजनीति को लेकर खुलकर बातें कर रहे हैं। पहली बार उन्होंने साफ कहा कि अभी किसी पार्टी का नाम तय नहीं किया है, लेकिन पहाड़ों और देश के लिए काम करना उनकी प्राथमिकता है। पूरी खबर यहां पढ़ें...

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:18 pm

गाली-गलौज रोकने पर युवक की हत्या:धमतरी में मौसी के घर आया था, हमलावरों ने मदद करने वालों भी दी धमकी

छत्तीसगढ़ के धमतरी में गाली गलौज रोकने पर एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। युवक अपनी मौसी के यहां घर बनाने का काम करने आया हुआ था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह घटना धमतरी जिले के कुरुद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेमरा (बी) में हुई। रोहित नाग अपनी मौसी के लड़के के साथ सुबह से धान के काम के लिए कुरुद मंडी गया था। रात में वापस लौटने के बाद जब वे खाना खाने बैठे, तो बाहर से कुछ युवकों की गाली गलौज सुनाई दी। गाली गलौज सुनकर रोहित नाग उन्हें रोकने के लिए बाहर गया। प्रत्यक्षदर्शी यादराम ढीमर के अनुसार, घर के बाहर दो बाइक पर सवार करीब पांच युवकों ने रोहित नाग के साथ झगड़ा शुरू कर दिया और उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमलावरों ने पिस्टल दिखाकर लोगों को दी धमकी घायल अवस्था में रोहित को तत्काल धमतरी के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यादराम ढीमर ने बताया कि हमलावर युवकों ने घायल रोहित को हाथ लगाने या उसकी मदद करने से मना करते हुए जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने अपने पास रखे धारदार हथियार के साथ पिस्टल भी दिखाई। युवक की मौत के बाद पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई की है और आगे की जांच में जुट गई है। पुलिस हमलावर युवकों की तलाश कर रही है।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:17 pm

जिप में 25 करोड़ के टेंडर में अनियमितता का आरोप:राज्यमंत्री से मिले ठेकेदार, डीएम के सामने रखा AMA की कार्यशैली का मुद्दा

पीलीभीत जिला पंचायत में लगभग 25 करोड़ रुपए के टेंडर खोलने में कथित अनियमितता का मामला सामने आया है। अवकाश पर गए इंजीनियर के डोंगल का इस्तेमाल कर टेंडर खोले जाने की शिकायत के बाद भी एएमए धर्मेंद्र कुमार पर जांच में खानापूर्ति करने और मामले को दबाने का आरोप लगा है। इस मामले में 40 से अधिक ठेकेदारों ने नियमों की अनदेखी की शिकायत दर्ज कराई है। ठेकेदारों का आरोप है कि करीबी ठेकेदारों को करोड़ों के टेंडर दिलाने के लिए नियमों का उल्लंघन किया गया। एक प्रमुख शिकायत यह भी है कि तकनीकी और वित्तीय निविदाएं एक ही दिन खोली गईं, जबकि सामान्य प्रक्रिया में इनके बीच 24 से 48 घंटे का अंतर होना चाहिए। ठेकेदारों ने प्रदेश के गन्ना राज्यमंत्री संजय गंगवार से मुलाकात कर अनियमितता का मुद्दा उठाया और कड़ी कार्रवाई की मांग की। इसी दौरान, शिकायतकर्ता ठेकेदारों की अपर मुख्य अधिकारी धर्मेंद्र कुमार से तीखी बहस भी हुई। ठेकेदारों का आरोप है कि एएमए सात दिन बाद भी गोलमोल रिपोर्ट देकर मामले को टालने का प्रयास कर रहे हैं। सोमवार को ठेकेदारों ने एक बार फिर डीएम ज्ञानेंद्र सिंह से मुलाकात की और अपर मुख्य अधिकारी के रवैये के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए, डीएम ने सीडीओ को जल्द से जल्द जांच पूरी कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के सख्त निर्देश दिए हैं। अब सभी की निगाहें सीडीओ की अध्यक्षता वाली जांच समिति की रिपोर्ट पर टिकी हैं।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:17 pm

बदायूं में छात्र को वैन सवार ले गए लोग:अपहरण की अफवाह फैली, पुलिस ने दो घंटे बाद सकुशल बरामद किया

बदायूं में एक आठवीं कक्षा के छात्र को वैन सवार कुछ लोग अपने साथ ले गए, जिससे इलाके में अपहरण की अफवाह फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। लगभग दो घंटे बाद पुलिस ने छात्र को सकुशल बरामद कर लिया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह अपहरण का मामला नहीं था, बल्कि एक गलतफहमी के कारण हुआ था। यह घटना बिसौली कोतवाली क्षेत्र की है। यहां रहने वाले चौधरी के 12 वर्षीय बेटे अनमोल, जो संविलियन स्कूल में कक्षा आठ का छात्र है, को वैन सवार लोगों ने अपने साथ ले लिया। राह चलते बच्चे को अचानक वैन में बैठाकर ले जाते देख स्थानीय लोगों ने अपहरण का शोर मचाना शुरू कर दिया। पुलिस जांच में सामने आया कि यह मामला छात्रों के बीच हुए एक पुराने विवाद से जुड़ा है। हाल ही में कक्षा आठ और सात के छात्रों के बीच हुए झगड़े में आसिफ नाम का एक छात्र घायल हो गया था। आज आसिफ के परिजन वैन में सवार होकर दूसरे गुट के छात्रों की तलाश में आए थे। अनमोल भी आसिफ के गुट का छात्र है, इसलिए आसिफ के परिजन उसे अपने साथ ले गए ताकि वह उस छात्र का घर दिखा सके जिसने उनके बेटे को पीटा था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया। परिजनों में भी चिंता फैल गई थी। हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छात्र अनमोल को गदरपुरा इलाके से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस आसिफ के परिजनों को भी पूछताछ के लिए कोतवाली ले आई। सीओ सुनील कुमार ने बताया कि यह अपहरण की घटना नहीं थी, बल्कि छात्रों के आपसी विवाद से संबंधित मामला था जिसमें लोगों को गलतफहमी हो गई। सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पुलिस ने छात्र को उसके माता-पिता को सौंप दिया।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:17 pm

सलूंबर में बेटियों के अधिकारों पर जागरूकता कार्यक्रम:गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं को कानूनी सुरक्षा, सरकारी योजनाओं की जानकारी दी

सलूंबर में महिला अधिकारिता विभाग ने गर्ल्स कॉलेज में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना' के तहत हुआ, जिसमें छात्राओं को उनके कानूनी अधिकारों, सुरक्षा प्रावधानों और सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। विभाग के अधिकारियों ने कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं के सशक्तिकरण को समाज की प्राथमिक आवश्यकता बताया। छात्राओं को घरेलू हिंसा, उत्पीड़न, साइबर क्राइम और लैंगिक भेदभाव से संबंधित कानूनों की जानकारी दी गई। उन्हें यह भी समझाया गया कि संकट की स्थिति में त्वरित सहायता कैसे प्राप्त करें। कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर (OSC) की सेवाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि यह केंद्र घरेलू हिंसा, मानसिक या शारीरिक उत्पीड़न, प्रताड़ना या किसी भी प्रकार की हिंसा की शिकार महिलाओं के लिए एक सुरक्षित अस्थायी आश्रय स्थल है। वन स्टॉप सेंटर में रहने और भोजन की सुविधा के साथ-साथ चिकित्सीय सहायता, मनोवैज्ञानिक परामर्श और कानूनी सलाह जैसी आवश्यक सेवाएं एक ही छत के नीचे मुफ्त उपलब्ध कराई जाती हैं। इस अवसर पर महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामकिशोर खदाव और सलूंबर ब्लॉक सुपरवाइजर अंजली मेहता उपस्थित रहे। कॉलेज की ओर से प्रिंसिपल और वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रबंधक कविता पुरबिया भी मौजूद थीं। अधिकारियों ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि बेटियां केवल परिवार ही नहीं, बल्कि समाज के विकास की नींव हैं। उन्होंने कार्यक्रम का उद्देश्य बेटियों की सुरक्षा, शिक्षा और आत्मनिर्भरता के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना बताया।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:17 pm

15 हजार का इनामी गैंगस्टर आमिर गिरफ्तार:मऊ कोतवाली पुलिस ने जेल भेजा, कई दिन से फरार था

मऊ जिले की कोतवाली पुलिस ने 15 हजार रुपये के इनामी गैंगस्टर मोहम्मद आमिर पुत्र अब्दुल हई को गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। मोहम्मद आमिर मऊ के थाना दक्षिण टोला अंतर्गत मुहल्ला नवापुरा का निवासी है। उस पर कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी नगर अंजनी कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में की गई। कोतवाली पुलिस टीम ने कोतवाल अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में यह गिरफ्तारी की। पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह गिरफ्तारी हुई है। मऊ जिले में अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:16 pm

बुरहानपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से हादसा:बाइक सवार पुलिया से गिरे, एक की मौत, दूसरा घायल

बुरहानपुर में इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर सोमवार दोपहर करीब 12:30 बजे एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पुलिया के नीचे जा गिरे, जिससे एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस के अनुसार, यह घटना निंबोला झिरी के बीच चुलखान फाटे के पास हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार दोनों युवक पास की पुलिया से नीचे गिर गए। रास्ते में युवक ने दम तोड़ामृतक की पहचान 35 वर्षीय रायमल पिता लच्छा निवासी पिपराना के रूप में हुई है। उन्हें अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं, 25 वर्षीय भोलू पिता हर सिंग निवासी पिपराना घायल हो गए, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही क्षेत्र में तैनात डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बाद में एंबुलेंस 108 भी घटनास्थल पर पहुंची। इसी मार्ग पर एक अन्य घटना में, निंबोला क्षेत्र में बिम्ट्स कॉलेज के पास एक छह वर्षीय बालक बाइक से गिरकर घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि झांझर निवासी शुभम पिता रोहित अपने परिजनों के साथ बाइक पर जा रहा था, तभी वह गिर गया। शुभम का भी जिला अस्पताल में उपचार जारी है।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:16 pm

गोंडा सड़क हादसे के तीनों मृतकों का पोस्टमार्टम:परिजनों को सौंपे गए शव, कानपुर और आगरा में होगा अंतिम संस्कार

गोंडा जिले के अनभुला मोड़ के पास हुए सड़क हादसे में जान गंवाने वाले तीनों लोगों का आज पोस्टमॉर्टम किया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद अक्षत अग्रवाल और उनकी माता नीता अग्रवाल के शव कानपुर से आए परिजनों को सौंप दिए गए। वहीं, आशु अग्रवाल का शव आगरा से आए उनके पिता को सुपुर्द किया गया है। अक्षत और नीता अग्रवाल का अंतिम संस्कार कानपुर में होगा, जबकि आशु अग्रवाल का अंतिम संस्कार आगरा में परिजनों द्वारा किया जाएगा। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला है कि तीनों मृतकों को गंभीर चोटें आई थीं और एयरबैग ठीक से काम नहीं करने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। जिला प्रशासन ने इस पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए गोंडा परिवहन विभाग को निर्देश दिए हैं। परिवहन विभाग गोंडा पुलिस विभाग के साथ मिलकर हादसे के कारणों की जांच कर रहा है। परिवहन विभाग और संबंधित गाड़ी की भी जांच की जाएगी की गाड़ी में किसी कमी के कारण यह हादसा हुआ था। जांच में यह भी देखा जा रहा है कि दुर्घटनास्थल कहीं 'ब्लैक स्पॉट' तो नहीं है। गोंडा के एआरटीओ आरसी भारतीय ने बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है और यह भी जांच की जा रही है कि उस स्थान पर अब तक कितने सड़क हादसे और मौतें हुई हैं।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:16 pm

युवा कांग्रेस का 'संकल्प अभियान':हर घर तक पहुंचकर भाजपा की नीतियों के खिलाफ़ संघर्ष का आह्वान, सीकर संभाग प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने झुंझुनूं में किया पोस्टर विमोचन

युवा कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कथित जनविरोधी नीतियों और राज्य की ज्वलंत समस्याओं को हर घर तक पहुँचाने के लिए एक बड़े अभियान की शुरुआत की है। जिसका नाम है 'संकल्प अभियान: हर घर तक'। इस अभियान के पोस्टर का विमोचन सीकर संभाग प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने झुंझुनूं पहुंचकर किया। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील झाझड़िया के नेतृत्व में यह अभियान झुंझुनूं में चलेगा। विमोचन के अवसर पर लक्ष्मण सिंह ने स्पष्ट किया कि युवा कांग्रेस अब जनता की समस्याओं को लेकर भाजपा के ख़िलाफ़ संघर्ष करेगी और लोगों को मदद पहुँचाने का संकल्प लेगी। पोस्टर विमोचन के बाद लक्ष्मण सिंह ने कहा कि यह अभियान सिर्फ़ विरोध प्रदर्शन तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि युवा कांग्रेस जनता के बीच जाकर उनकी मदद करेगी और ज़मीनी स्तर पर समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ़ आवाज़ उठाने का निर्देश दिया। युवा कांग्रेस झुंझुनूं के यूथ जिलाध्यक्ष सुनील झाझड़िया ने अभियान की सफलता का संकल्प लेते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ता इन मुद्दों को हर बूथ और हर घर तक पहुंचाएंगे। संकल्प अभियान के प्रमुख मुद्दे: 'आपकी सनस्याएँ हमारा संघर्ष' युवा कांग्रेस द्वारा जारी पोस्टर में प्रमुख मुद्दे 1. चुनाव धांधली और वोट चोरी अभियान में वोट चोरी और चुनाव धाँधली के गंभीर आरोप लगाए गए हैं, जिन्हें जनता के बीच उठाया जाएगा। 2. युवाओं का युद्ध: रोज़गार और भर्ती सुधार युवाओं को नशे से दूर रखने और रोज़गार देने की माँग प्रमुखता से उठाई गई है। * भर्ती परीक्षाओं में देरी समाप्त करना। * विभागों में रिक्त पदों के अनुसार भर्ती निकालना। * RPSSC/RSSB जैसी भर्ती संस्थाओं में सुधार करना। * आरक्षित वर्गों के आरक्षण से छेड़छाड़ बंद करना और समय पर छात्रवृत्ति तथा बेरोज़गारी भत्ता जारी करना। * उच्च शिक्षा में 'शिक्षा भेंट योजना' को बंद करना। * स्कूटी वितरण योजना में OBC, SC और ST छात्राओं को शामिल करना। 3. किसानों का संपूर्ण कर्ज़ा मुक्ति अभियान किसानों की समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया गया है, जिसमें संपूर्ण कर्ज़ा मुक्ति की माँग शामिल है। साथ ही: * सिंचाई पानी की कमी और पेयजल के उचित प्रबंधन पर ज़ोर। * MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) को सही रूप से लागू न करने का मुद्दा। * फ़सल ख़राब होने पर उचित मुआवज़ा न मिलना और मुआवज़े में देरी। * खाद, यूरिया और पेस्टीसाइड की अनुपलब्धता और इनकी कालाबाज़ारी पर रोक की मांग। 4. बिजली, पानी और बुनियादी ढाँचे का संकट अभियान में जन-जीवन से जुड़ी बुनियादी समस्याओं को भी शामिल किया गया है। * बिजली की अव्यवस्था: स्मार्ट मीटर और बिलों की गड़बड़ियां तथा ग्रामीण क्षेत्रों में अनिश्चित सप्लाई। * पानी का गंभीर संकट: कई गांवों में पीने के पानी की कमी, टैंकरों पर निर्भरता और जल स्रोतों की सूचना की कमी। * टूटा-फूटा बुनियादी ढांचा: गांव-कस्बों में ख़राब सड़कें, अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी, और स्कूलों में स्टाफ की भारी कमी। 5. मंहगाई और महिला सुरक्षा महंगाई और महिला सुरक्षा जैसे राष्ट्रीय महत्व के मुद्दे भी अभियान का हिस्सा हैं। * महंगाई का बोझ: गैस, खाद्य पदार्थ, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से आम परिवार का बजट बिगड़ने का मुद्दा। * महिलाओं की सुरक्षा: महिलाओं के खिलाफ़ बढ़ते अपराधों, सुरक्षित परिवहन और रात में सुरक्षा की कमी पर चिंता व्यक्त की गई है।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:14 pm

मेडिकल एजेंसी कर्मचारी ने दवाएं चुराईं, रंगे हाथ पकड़ाया:बैतूल में मोजों में छिपाकर ले जाता था, मोबाइल में डॉक्टर्स से चैट मिली

बैतूल शहर के गंज क्षेत्र स्थित सोबेग सिंह साहनी एंड संस मेडिकल होलसेल एजेंसी में कार्यरत कर्मचारी निखिल वाईकर को दवाओं की चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। एजेंसी के संचालक कवलजोत सिंह साहनी ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। यह घटना 6 दिसंबर की रात करीब 9 बजे दुकान बंद होने के बाद हुई। जब कर्मचारी अपने-अपने घर जा रहे थे, तब दुकान के बाहर तैनात गार्ड दीपक मालवी और नरेश मेहरा ने निखिल वाईकर की जांच की। जांच के दौरान उसकी जुराबों (मोजों) में हेम्फर कैप्सूल, सुमोकोल टेबलेट, ममेट और पायोज टेबलेट के पैकेट मिले। इसके अलावा, उसकी स्कूटी (क्रमांक सीजी 12 एल 8797) की डिग्गी से दो जोमेट नेल स्प्रे भी बरामद हुए। स्टॉक में कमी मिलने पर की गई थी जांच एजेंसी संचालक कवलजोत सिंह के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से दुकान के सिस्टम रिकॉर्ड में दवाइयों की गड़बड़ी सामने आ रही थी, जिसके चलते निखिल पर पहले से ही शक था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि निखिल दुकान से दवाइयां चोरी कर बाहर बेचता था। संचालक ने बताया कि निखिल के मोबाइल से चोरी का पूरा रिकॉर्ड, डॉक्टरों के साथ दो वॉयस रिकॉर्डिंग, कई चैट्स और लेन-देन के सबूत, और ग्राहकों के नामों की सूची बरामद हुई है। इस पूरे केस में निखिल की पत्नी भी सहयोगी बताई जा रही है, जो पैसों का लेन-देन संभालती थी। मामले की सभी जानकारी और सबूत पुलिस को सौंपे जा चुके हैं और एफआईआर दर्ज की गई है। एजेंसी संचालक के मुताबिक, घटना के बाद कुछ लोगों ने समझौते का दबाव बनाया, लेकिन उन्होंने किसी भी समझौते से इनकार कर दिया। कवलजोत सिंह ने कहा कि उनका उद्देश्य दोषियों को उजागर करना और दवा व्यवसाय की विश्वसनीयता बनाए रखना है।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:14 pm

शामली में खेत में बेहोश मिले हरियाणा के दंपति:इलाज के दौरान मौत, आत्महत्या की आशंका, एक साल पहले की थी कोर्ट मैरिज

शामली जिले में बुटराड़ी बिजलीघर के पास एक गन्ने के खेत में हरियाणा निवासी एक दंपत्ति बेहोशी की हालत में मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन दोनों की जान नहीं बचाई जा सकी। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान हरियाणा के कैथल जिले के कुंडली निवासी 30 वर्षीय नरेश कुमार और उनकी पत्नी सोना के रूप में हुई है। दंपत्ति की बाइक भी घटनास्थल पर खड़ी मिली थी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। 4 तस्वीरें देखिए... डायल 112 पुलिस ने दंपत्ति को शामली के जिला अस्पताल भिजवाया। वहां डॉक्टरों ने नरेश को मृत घोषित कर दिया। उनकी पत्नी सोना की सांसें चल रही थीं, जिन्हें गंभीर हालत में मेरठ रेफर किया गया। हालांकि, मेरठ पहुंचने पर उनकी भी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नरेश ने एक साल पहले उत्तर प्रदेश के खुशीनगर निवासी सोना से कोर्ट मैरिज की थी। परिवार से अनबन के कारण नरेश अपनी पत्नी के साथ कुंडली में एक अलग मकान में रह रहे थे। शामली में पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे नरेश के नाना वीरेंद्र और मां पूनम ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी पुलिस से मिली। आशंका जताई जा रही है कि दंपत्ति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:14 pm

वांगचुक की VC से पेशी की मांग, केंद्र का विरोध:कहा-अनुमति दे दी तो बनेगी मिसाल, सुप्रीम कोर्ट में सिब्बल बोले- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शामिल हों सोनम

सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक के राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत हिरासत को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई हुई। केंद्र सरकार ने सोनम वांगचुक को जोधपुर जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) के जरिए सुनवाई में शामिल करने के अनुरोध का विरोध किया। जस्टिस अरविंद कुमार और जस्टिस एन.वी. अंजारिया की पीठ ने मामले को 15 दिसंबर के लिए स्थगित कर दिया।​ इससे पहले सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने वांगचुक की पत्नी गीतांजलि अंगमो की ओर से पेश होते हुए कोर्ट से अनुरोध किया कि सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को जोधपुर जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई में शामिल होने की अनुमति दी जाए। सिब्बल ने कहा कि वांगचुक जेल से वीडियो के जरिए जुड़ना चाहते हैं और बेंच से इसकी अनुमति मांगी।​ इस पर सॉलिसिटर जनरल ने इसका विरोध करते हुए कहा- हमें देशभर के सभी दोषियों को समान व्यवहार देना होगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की अनुमति देने से मिसाल स्थापित होगी। सॉलिसिटर जनरल ने किया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का विरोधसॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने केंद्र सरकार की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के अनुरोध का विरोध किया। उन्होंने तर्क दिया- हमें देशभर के सभी दोषियों को समान व्यवहार देना होगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की अनुमति देने से मिसाल स्थापित होगी। इससे पूरे देश में सभी आरोपियों के लिए VC की व्यवस्था करनी होगी। खासकर कोर्ट की लाइव स्ट्रीमिंग प्रोटोकॉल को देखते हुए।​ लेह हिंसा के बाद 26 सितंबर से जेल में है वांगचुकसोनम वांगचुक को 26 सितंबर को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत हिरासत में लिया गया था, जो 24 सितंबर को लेह में हुई हिंसक घटना के दो दिन बाद हुआ। इसमें चार लोगों की मौत और 90 लोग घायल हुए थे। सरकार ने आरोप लगाया कि वांगचुक ने हिंसा भड़काई। वांगचुक को हिरासत में लेने के बाद राजस्थान के जोधपुर सेंट्रल जेल में स्थानांतरित कर दिया गया।​ तब से वांगचुक तकरीबन ढाई महीने से जोधपुर सेंट्रल जेल में हैं। गीतांजलि की संशोधित याचिका के मुख्य आरोपगीतांजलि अंगमो की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दायर संशोधित याचिका में हिरासत आदेश को अवैध और मौलिक अधिकारों का मनमाना उल्लंघन बताया है। याचिका में कहा गया है कि:​ लद्दाख प्रशासन का पक्षलेह के जिला मजिस्ट्रेट और जोधपुर सेंट्रल जेल के अधीक्षक की ओर से सुप्रीम कोर्ट में हलफनामे दाखिल किए गए। इनमें लद्दाख प्रशासन ने वांगचुक की हिरासत का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि यह विश्वसनीय जानकारी के बाद उचित विचार के बाद किया गया था। इसमें यह दिखाया गया कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा, सार्वजनिक व्यवस्था और आवश्यक सेवाओं के लिए हानिकारक गतिविधियों में लिप्त थे। ये खबर भी पढ़ें... जोधपुर जेल से सोनम-वांगचुक की मांग-हिंसा की न्यायिक जांच हो:बोले- जब तक ऐसा नहीं होता, जेल में रहूंगा; 4 लोगों की हुई थी मौत जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक से उनके बड़े भाई त्सेतन दोरजे ले और वकील मुस्तफा हाजी ने मुलाकात की। विशेष अनुमति के बाद दोरजे को सेंट्रल जेल में सोनम से मिलने की अनुमति दी गई। उनके वकील मुस्तफा हाजी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिया- सोनम वांगचुक ने अपने बड़े भाई के माध्यम से एक संदेश भेजा है। (पूरी खबर पढ़ें) सोनम वांगचुक की हिरासत का मामला एडवाइजरी बोर्ड तक पहुंचाया:पत्नी ने एडवाइजरी बोर्ड व सरकार को भेजा रिप्रेजेंटेशन, आरोपों को बताया निराधार एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक की हिरासत के खिलाफ उनकी पत्नी गीतांजलि अंगमो ने एक और कदम उठाया है। अंगमो ने इसकी जानकारी साझा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर बताया कि उन्होंने वांगचुक की ओर से राज्य सरकार, केंद्र सरकार और एडवाइजरी बोर्ड को रिप्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया है। (पूरी खबर पढ़ें) सोनम वांगचुक टाइम मैगजीन के 100 प्रभावशाली लोगों में शामिल:पत्नी बोलीं- हमारी सरकार उन्हें एंटी-नेशनल बता रही; लद्दाख हिंसा मामले में जेल में हैं सोनम वांगचुक को TIME मैगजीन ने 'द 100 मोस्‍ट इंफ्लुएंशियल क्‍लाइमेट लीडर्स ऑफ 2025' की लिस्‍ट में जगह दी है। मैगजीन ने लिखा- वांगचुक एक इंजीनियर, शिक्षाविद और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। पिछले महीने उन्हें लद्दाख को पूर्ण राज्‍य का दर्जा दिलाने के प्रदर्शन के चलते गिरफ्तार किया गया था। (पूरी खबर पढ़ें)

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:13 pm

करणी सेना अध्यक्ष जीवनसिंह शेरपुर खरगोन पहुंचे:हरदा आंदोलन में शामिल होने का आह्वान; सर्व समाज का प्रदर्शन बताया

करणी सेना परिवार के प्रदेश अध्यक्ष जीवनसिंह शेरपुर सोमवार दोपहर अपनी जन क्रांति न्याय यात्रा लेकर खरगोन पहुंचे। इस दौरान राजपूत समाज सहित सर्व समाज ने 10 से अधिक स्थानों पर मंच लगाकर उनका स्वागत किया। उन्होंने बताया कि करणी सेना परिवार का प्रदेश स्तरीय आंदोलन 21 दिसंबर को हरदा में होने जा रहा है। इसमें हजारों की संख्या में करणी सेना और सर्व समाज के कार्यकर्ता शक्ति प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान किसानों की 21 सूत्रीय मांगों को सरकार के समक्ष रखा जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष जीवनसिंह शेरपुर ने स्पष्ट किया कि यह कोई व्यक्तिगत शक्ति प्रदर्शन नहीं है। उन्होंने कहा, 'हम केवल जागरूकता के लिए न्याय यात्रा निकाल रहे हैं। हम हरदा में अपनी मांगों को लेकर सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे।' उन्होंने पिछली बार हरदा में करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा की गई लाठीचार्ज का भी जिक्र किया। शेरपुर ने मांग की कि उन दोषी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को तत्काल निलंबित किया जाए।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:13 pm

देवरिया में टेंपो की टक्कर से किसान की मौत:सड़क पर टहलते समय हुआ हादसा, इलाज के दौरान दम तोड़ा

देवरिया के सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र में एक किसान की टेंपो की टक्कर से मौत हो गई। मझौलीराज गांव निवासी राजेंद्र यादव (55) को 3 दिसंबर की शाम सड़क पर टहलते समय एक तेज रफ्तार टेंपो ने टक्कर मार दी थी। गंभीर रूप से घायल होने के बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। राजेंद्र यादव सड़क किनारे टहल रहे थे तभी यह हादसा हुआ। टक्कर लगने के बाद वे गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत सलेमपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उनकी नाजुक हालत को देखते हुए देवरिया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। देवरिया में प्राथमिक उपचार के बावजूद उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ। डॉक्टरों ने उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया। गोरखपुर में भी स्थिति स्थिर न होने पर सोमवार को उन्हें लखनऊ रेफर किया गया। परिवारजन उन्हें लखनऊ ले जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी राजेंद्र यादव का निधन हो गया। मृतक के परिजन शव को लेकर गांव लौट आए और घटना की सूचना सलेमपुर कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राजेंद्र यादव की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है। उनकी पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी शोक की लहर है। पुलिस टेंपो चालक की तलाश कर रही है और मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:11 pm

SIR को लेकर कांग्रेस कार्यालय में हुई बैठक:शहर अध्यक्ष ने महारैली की तैयारियों पर की चर्चा; बोले-4 बसें जाएंगी

भीलवाड़ा कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष शिवराम खटीक के पद पर ग्रहण करने के बाद पहली बार कांग्रेस कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इसमें SIR अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की गई। बैठक में वरिष्ठ कांग्रेसजन, पीसीसी सदस्य, विधानसभा प्रत्याशी/पूर्व प्रत्याशी, ब्लॉक अध्यक्ष, अग्रिम संगठनों एवं प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष, वार्ड और मंडल अध्यक्ष सहित समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। भीलवाड़ा शहर अध्यक्ष शिवराम खटीक ने बताया- पदभार ग्रहण करने के बाद जिला कांग्रेस कार्यालय में आज पहली मीटिंग आयोजित की गई। इसके तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी से SIR अभियान के तहत चर्चा की गई और आगामी दिनों में राहुल गांधी के नेतृत्व में महा रैली निकाली जा रही है।इसके तहत भीलवाड़ा से 4 बस भर कर कार्यकर्ता जायँगे और इस अभियान में समर्थन देंगे।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:11 pm

नाबालिग से रेप के दोषी को आजीवन कारावास:गर्भवती पीड़िता को पुलिस ने कर्नाटक से किया था दस्तयाब, मुख्य दोषी को पहले हुई जेल

करौली विशेष पॉक्सो न्यायालय के विशिष्ट न्यायाधीश बृजेश कुमार शर्मा ने नाबालिग के अपहरण और रेप के मामले में दोषी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। न्यायालय ने अभियुक्त पर एक लाख रुपए का अर्थदंड भी लगाया है। सुनवाई के दौरान 22 गवाहों के बयान दर्ज किए गए और 31 दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत किए गए। विशिष्ट लोक अभियोजक गजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि यह घटना मासलपुरा थाना क्षेत्र की है। पीड़िता के ताऊ ने पुलिस को एक लिखित रिपोर्ट सौंपी थी। अभियोजन पक्ष के अनुसार, 24 सितंबर 2023 को 14 वर्ष 05 माह की नाबालिग पीड़िता अपने घर से खेत के लिए निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। पुलिस ने शिकायत मिलने पर अपहरण का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। करीब तीन माह बाद पीड़ित बालिका को कर्नाटक के हसन जिले से दस्तयाब किया गया। पीड़िता ने अपने बयानों में खुलासा किया कि दो आरोपियों ने उसे जबरदस्ती एक सफेद गाड़ी में बिठाकर जयपुर ले गया। जयपुर से बस द्वारा उसे अरसी खेड़ा, जिला हसन (कर्नाटक) ले जाया गया। पीड़िता ने बताया कि वहां आरोपियों ने उसे एक किराए के कमरे में रखा और उसकी इच्छा के विरुद्ध उसके साथ यौन संबंध बनाए, जिसके कारण वह गर्भवती हो गई। विशिष्ट लोक अभियोजक शर्मा ने यह भी बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी के खिलाफ पुलिस ने पहले ही चालान पेश कर दिया था और न्यायालय उसे पूर्व में ही आजीवन कारावास की सज़ा सुना चुका है। उक्त प्रकरण में, दूसरे आरोपी के विरुद्ध अनुसंधान दंड प्रक्रिया संहिता के तहत लंबित रखा गया था। जिसकी की गिरफ्तारी के बाद, उसके खिलाफ चालान 16 मार्च 2024 को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने इस मामले की सुनवाई करते हुए आरोपी को पॉक्सो अधिनियम के तहत अपराध में दोषी करार दिया।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:09 pm

जालोर में कानिवाड़ा मंदिर क्षेत्र में ट्रैफिक समस्या:आए दिन लगता है जाम, झगड़े होते हैं; शिवसेना ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन

जालोर के कानिवाड़ा हनुमान मंदिर इलाके में आए दिन होने वाले जाम से लोग परेशान हैं। सोमवार को शिवसेना (UBT) के जिला प्रमुख रूपराज पुरोहित ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा- मंदिर क्षेत्र की बिगड़ती यातायात व्यवस्था जन-सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा है। ऐसे में तुरंत समाधान किया जाना चाहिए। ज्ञापन में बताया गया कि मंगलवार, शनिवार और रविवार को मंदिर के सामने अत्यधिक भीड़ रहती है। इससे मुख्य मार्ग पर भारी ट्रैफिक जाम लग जाता है। कई बार स्थिति इतनी विकट हो जाती है कि एम्बुलेंस तक जाम में फंस जाती है। इससे गंभीर मरीजों की जान को खतरा उत्पन्न होता है। अव्यवस्थित दुकानों से संकरी हुई सड़कउन्होंने बताया- मंदिर के सामने सड़क किनारे लगी अव्यवस्थित प्रसाद दुकानों के कारण यहां हर वक्त बड़ा जाम लग जाता हैं। जिससे यहां से निकलने वाले वाहन चालकों को भी बड़ी परेशानी होती है। प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यों ने कहा - दुकानों के पीछे खाली भूमि उपलब्ध होने के बावजूद उन्हें व्यवस्थित रूप से स्थानांतरित नहीं किया गया, जिससे सड़क और अधिक संकरी हो गई है। बायपास निर्माण जरूरीट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए पूर्व में प्रस्तावित कनिवाड़ा मंदिर बायपास सड़क के निर्माण को आवश्यक बताते हुए इसके लिए तत्काल सर्वे और कार्यवाही शुरू करने की मांग की गई। साइड देने की बात पर हुआ था विवाद बता दें कि जालोर के कानीवाड़ा गांव में 4 दिन पहले वाहन को साइड देने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे से मारपीट की। यहां रात भर भारी संख्या में पुलिस बल लगाना पड़ा था। ज्ञापन में यह भी प्रमुख मांगेंं ज्ञापन में मांग की गई कि कानीवाड़ा हनुमानजी मंदिर के सामने लगी सभी प्रसाद दुकानों को नियमपूर्वक पीछे की खाली भूमि में स्थानांतरित किया जाए। उसी भूमि में श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए संगठित पार्किंग विकसित किया जाए। प्रस्तावित कनिवाड़ा बायपास सड़क का सर्वे कर निर्माण कार्य शुरू किया जाए। भीड़ वाले दिनों में पुलिस/होमगार्ड की नियमित तैनाती की जाए। श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के लिए पैदल मार्ग, बैरियर और मार्गदर्शन व्यवस्था विकसित की जाए। इस दौरान उप जिला प्रमुख नारायण सिंह राजपुरोहित,शहर प्रमुख मिश्रीमल परिहार, पूनमा राम माली, धूकाराम चौधरी, संजय सिंह, पिंटू सिंह, शैतान सिंह, भरत सिंह, बिशन सिंह, विक्रम सिंह, रमेश गहलोत व जसवंत राणा समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:09 pm

आजमगढ़ में विश्व हिंदू परिषद की लगी सेवा पाठशाला:संस्कारशाला के माध्यम से दलित बस्तियों में शिक्षा के साथ सिखाए जा रहे हैं संस्कार

आजमगढ़ जिले के हरिऔध कला केंद्र में विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग गोरक्ष प्रांत के माध्यम से सेवा पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय सह मंत्री अखिल भारतीय सह सेवा प्रमुख विश्व हिंदू परिषद आनंद प्रकाश हरबोला शामिल रहे। जिले में आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदू समाज को संगठित करना मुख्य मकसद है आज बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग दूसरे देशों में जाकर नौकरी कर रहे हैं। और वहीं जाकर बस गए हैं। ऐसे में उन सभी को उनके दायित्व के बारे में जागरूक करना है। 25000 से अधिक संतों से है संपर्क केंद्रीय सह मंत्री आनंद प्रकाश हरबोला ने कहा कि 25000 से अधिक संतों के संपर्क में हम लोग हैं। यह संत केवल आशीर्वाद नहीं देते बल्कि प्रवास करते हैं। अनुदान देते हैं। इसके साथ विश्व हिंदू परिषद के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि का आंदोलन आप सभी लोगों ने देखा होगा कैसा संघर्ष हुआ आपने देखा होगा यह सारा श्रेय देश के पूज्य संतों को जाता है। 500 वर्ष तक का हम लोगों का जो संघर्ष था वह समाप्त हुआ। दलित बच्चों को मुख्य धारा में लाना मकसद इस संस्कारशाला का मुख्य मकसद दलित बस्तियों में जिनके बच्चे आर्थिक विपन्नता के कारण ट्यूशन नहीं पढ़ सकते हैं। ऐसे बच्चों को संस्कारशाला के माध्यम से 1 घंटे संस्कार की शिक्षा दी जाएगी। इसके साथ ही 1 घंटे उन्हें शिक्षित किया जाएगा और उनके विषय को पढ़ाया जाएगा। इस संस्कारशाला के माध्यम से उन बच्चों की प्रतिभा को निखारने का काम किया जा रहा है जिससे उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके। जिले में वर्तमान समय में 14 संस्कारशालाएं चल रही है। जहां बच्चों को शिक्षित किया जा रहा है। इस अवसर पर सह प्रांत प्रचारक गोरक्ष प्रांत सुरजीत, प्रांत संगठन मंत्री राजेश सिंह, जिला सेवा प्रमुख पवन कुमार उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:09 pm

लखनऊ में लोधी समाज का जोरदार प्रदर्शन:भाजपा जिलाध्यक्ष पर फर्जी मुकदमा लगवाने के आरोप, सीएम आवास की तरफ बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोका

लखनऊ में हजरतगंज चौराहे पर सोमवार को अचानक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। बरेली से पहुंचे लोधी समाज के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष पूरन लाल लोधी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन और हंगामा किया। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने आरोप लगाया कि पूर्व जिला अध्यक्ष ने समाज के ही कई सदस्यों पर झूठे मुकदमे दर्ज कराए हैं। उन लोगों ने मुकदमे वापस लेने की मांग किया। 'फर्जी मुकदमों से समाज को निशाना बनाया' प्रदर्शन के दौरान काफी हंगामा और नारेबाजी हुई। इस दौरान महिलाएं छोटे बच्चों को लिए रोते-बिलखते नजर आईं । प्रदर्शनकारियों का कहना था कि लोधी समाज के कई लोगों को व्यक्तिगत रंजिश में झूठे आरोपों का शिकार बनाया गया है। आरोप यह भी लगाया गया कि एक ही परिवार के कई सदस्यों पर पूरन लाल लोधी द्वारा FIR दर्ज कराई गई है। महिला रोते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाती दिखी। उसने कहा कि हमें फर्जी फसाया जा रहा है, सिर्फ सीएम योगी से ही न्याय की उम्मीद है। हिंदू युवा वाहिनी और गौरक्षा दल भी शामिल विरोध प्रदर्शन में लोधी समाज के साथ हिंदू युवा वाहिनी और गौरक्षा से जुड़े लोग भी शामिल हुए। संगठनों के पाधिकारियों ने आरोप लगाया कि राजनीतिक दबाव के कारण निर्दोष लोगों को टारगेट करके कार्रवाई कराई जा रही है। ये बेहद शर्मनाक है कि आम आदमी को षड्यंत्र के तहत फसाया जा रहा है। ऐसे में जनता का कानून से भरोसा उठ जाएगा। हम लोग पीड़ितों को जरूर न्याय दिलायें। प्रदर्शनकारियों को भेजा इको गार्डेन प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच कई बार धक्का मुक्की और नोकझोंक हुई। हजरतगंज चौराहे से सीएम आवास की तरफ बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों को काफी संघर्ष के बाद रोक लिया गया। प्रदर्शनकारियों ने मांग पूरी न होने पर महा आंदोलन की चेतावनी दिया। काफी संघर्ष के बादपुलिस ने सभी को डिटेन करके इको गार्डन भेज दिया।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:09 pm

राजगढ़ में अवैध सामग्री जब्त, प्रशासन ने नोटिस जारी किया:विद्युत मोटर-गैस सिलेंडर मामले में जवाब न देने पर होगी एकतरफा कार्रवाई

राजगढ़ जिले में अवैध रूप से उपयोग की जा रही सामग्री के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देश पर जब्त की गई विद्युत सामग्री और गैस सिलेंडरों के मामले में संबंधित व्यक्ति को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यह कार्रवाई राजस्व हित में की जा रही है। इस प्रकरण में नियो कंपनी की एक पीले रंग की विद्युत मोटर, 5 फीट लंबी सफेद नली, रिफिल सिस्टम के साथ एचपी कंपनी के 2 भरे हुए और 9 खाली गैस सिलेंडर जब्त किए गए हैं। प्रशासन को इन सामग्रियों को राजसात करने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। ग्राम गोघटपुरा, तहसील जीरापुर निवासी संजय पिता रतनलाल राठौर को इस संबंध में 10 अक्टूबर 2025 को नोटिस जारी किया गया था। नोटिस में उन्हें 16 दिसंबर 2025 को दोपहर 3 बजे तक व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपना लिखित जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि निर्धारित तिथि तक जवाब प्राप्त नहीं होता है, तो संबंधित के खिलाफ एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी और सामग्री को शासकीय अभिरक्षा में ले लिया जाएगा। प्रशासन की इस कार्रवाई को जिले में अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:09 pm

हवाई उड़ानें रद्द:यात्रियों को राहत देने रेलवे ने चलाई दो स्पेशल ट्रेनें, दिल्ली–राजस्थान–महाराष्ट्र यात्रियों को मिलेगी राहत

हवाई सेवाओं के लगातार रद्द होने से यात्रियों की संख्या अचानक बढ़ गई है। ऐसी स्थिति में लोगों को आसानी से यात्रा उपलब्ध हो सके, इसके लिए रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेनें शुरू करने का फैसला लिया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार इन ट्रेनों का उद्देश्य यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा देना और यात्रा के दबाव को कम करना है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि साबरमती-दिल्ली-साबरमती त्रि-साप्ताहिक (10 ट्रिप) और मुम्बई सेंट्रल-भिवानी द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट (07 ट्रिप) स्पेशल ट्रेनें दिसंबर महीने में चलाई जा रही हैं। इसमें खासतौर पर मुम्बई सेंट्रल से भिवानी और भिवानी से मुम्बई सेंट्रल के बीच सुपरफास्ट ट्रेन की घोषणा सबसे जरूरी है क्योंकि यह मार्ग दिल्ली-राजस्थान-महाराष्ट्र के यात्रियों के लिए बेहद व्यस्त रहता है। मुम्बई सेंट्रल से भिवानी तक सुपरफास्ट ट्रेन – सप्ताह में दो बार गाड़ी संख्या 09001 मुम्बई सेंट्रल–भिवानी द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का संचालन 9, 12, 16, 19, 23, 26 और 30 दिसंबर को किया जाएगा। यह ट्रेन कुल सात ट्रिप में चलेगी। यह हर मंगलवार और शुक्रवार सुबह 10:30 बजे मुम्बई सेंट्रल स्टेशन से रवाना होगी। यात्रा के दौरान यह ट्रेन गुजरात और राजस्थान के कई बड़े स्टेशनों से गुजरती हुई अगले दिन सुबह 7:20 बजे जयपुर पहुंचेगी और 7:30 बजे दोबारा भिवानी के लिए चल पड़ेगी। निर्धारित समयानुसार यह ट्रेन दोपहर 1 बजे भिवानी पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन यात्रियों के लिए काफी राहत की बात है, क्योंकि इससे मुंबई से राजस्थान और हरियाणा जाने वालों को नियमित ट्रेनों में होने वाली भीड़ से कुछ राहत मिलेगी। खासतौर पर जयपुर, अजमेर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा और रेवाड़ी जैसे स्टेशनों पर इस रूट पर हमेशा भारी भीड़ रहती है। ऐसे में यह ट्रेन त्योहारों और छुट्टियों के सीजन में यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा बनकर आई है। भिवानी से मुम्बई सेंट्रल – बुधवार और शनिवार को चलेगी सुपरफास्ट सेवा इसी तरह गाड़ी संख्या 09002 भिवानी–मुम्बई सेंट्रल द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 10, 13, 17, 20, 24, 27 और 31 दिसंबर को चलाई जाएगी। यह ट्रेन भी कुल सात बार ही चलेगी। यह भिवानी से हर बुधवार और शनिवार दोपहर 2:35 बजे प्रस्थान करेगी। इस ट्रेन का जयपुर में रात 9:15 बजे आगमन होगा और 9:25 बजे दोबारा मुंबई के लिए रवाना हो जाएगी। अगले दिन यह ट्रेन शाम 4:30 बजे मुम्बई सेंट्रल पहुंचेगी। मुम्बई से लेकर भिवानी तक की यह रेल सेवा कई शहरों और स्टेशनों को जोड़ती है। इसलिए यह ट्रेन यात्रियों के लिए एक सुविधाजनक विकल्प बन जाती है। हवाई सेवाएं रद्द होने से जिन यात्रियों की योजनाएं प्रभावित हुई हैं, वे इस ट्रेन के माध्यम से आराम से लंबी दूरी की यात्रा कर सकेंगे। साथ ही जयपुर, अजमेर, नीमच, रतलाम, वडोदरा, सूरत और बोरीवली जैसे बड़े शहरों के लोग भी इस ट्रेन का लाभ उठा सकेंगे। इन स्टेशनों पर मिलेगी रुकावट, यात्रियों को होगी सुविधा रेलवे ने दोनों दिशाओं में चलने वाली इस सुपरफास्ट ट्रेन के लिए लंबी सूची में कई जरूरी स्टेशनों को शामिल किया है। ट्रेन मार्ग में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, कोसली और चरखी दादरी जैसे प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव मिलेगा। यह ठहराव सूची यात्रियों की जरूरत और सुविधा को ध्यान में रखकर बनाई गई है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस सेवा का लाभ ले सकें। इन स्टेशनों से बड़ी संख्या में छात्र, व्यापारी, नौकरीपेशा लोग और पर्यटन के उद्देश्य से यात्रा करने वाले लोग मुंबई और भिवानी के बीच यात्रा करते हैं। इसलिए रेलवे की यह पहल न सिर्फ यात्री भार को कम करेगी, बल्कि लोगों को समय पर गंतव्य तक पहुंचने में भी बड़ी सहायता देगी। 18 डिब्बों के लंबे रैक के साथ चलेगी सुपरफास्ट ट्रेन यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए इस स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन में कुल 18 डिब्बे लगाए जाएंगे। इनमें 14 थर्ड एसी, 2 सेकंड स्लीपर (द्वितीय शयनयान), 1 पावरकार और 1 गार्ड डिब्बा शामिल होंगे। अधिकतर डिब्बे थर्ड एसी के रखे गए हैं, क्योंकि लंबी दूरी की यात्रा के दौरान यात्री आरामदायक सफर को प्राथमिकता देते हैं। थर्ड एसी की संख्या बढ़ाने से अधिक यात्री बिना परेशानी अपनी सीट सुनिश्चित कर सकेंगे। यात्रियों को मिलेगा बड़ा राहत विकल्प, रेलवे ने बढ़ाई उम्मीदें हवाई सेवाओं में रुकावट आने से जिन लोगों को यात्रा में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, उनके लिए रेलवे की यह पहल एक बड़ी राहत है। दिसंबर महीने में ट्रेन यात्रा सबसे ज्यादा होती है और ऐसे समय में स्पेशल ट्रेनें शुरू करना यात्रियों को काफी सुविधा देगा। रेलवे का कहना है कि यदि जरूरत पड़ी और भीड़ बढ़ी तो आगे भी स्पेशल रेल सेवाओं की संख्या में इजाफा किया जा सकता है।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:08 pm

कांग्रेस ने किसानों की 10 सूत्रीय मांगें रखीं:अशोकनगर में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा, बिजली MSP सहित अन्य मांगें रखीं

अशोकनगर में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। पार्टी ने अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और किसानों को राहत देने की मांग की। ज्ञापन में मक्का फसल की एमएसपी पर 2400 रुपये प्रति क्विंटल में खरीदी की मांग की गई। कांग्रेस ने कहा कि चुनाव के दौरान सरकार ने धान को 3100 रुपये प्रति क्विंटल खरीदने का वादा किया था, जबकि वर्तमान में मंडियों में यह 2100 से 2700 रुपये प्रति क्विंटल पर बिक रहा है। 10 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की मांग पार्टी ने धान को घोषित दर पर खरीदने और सोयाबीन किसानों को भी एमएसपी का लाभ देने की मांग उठाई। कांग्रेस ने किसानों को सिंचाई के लिए दिन में 10 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की मांग की। पार्टी ने कहा कि सरकार ने दिन में बिजली देने की घोषणा की थी, लेकिन किसानों को आज भी रात में ही सिंचाई करनी पड़ती है। साथ ही यूरिया खाद सोसायटियों के माध्यम से पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने व ट्यूबवेल-मोटर के हॉर्स पावर बढ़ाए जाने से बढ़े बिजली बिलों में सुधार की बात भी कही गई। ज्ञापन में मांग की गई कि गेहूं, चना, मसूर व मूंग की तर्ज पर अब मक्का, सोयाबीन, धान और उड़द फसलों का भी पंजीयन कर उपार्जन केंद्र बनाए जाएं, ताकि किसानों को एमएसपी मिल सके। मंडियों में तुलाई के बाद दूर वेयरहाउसों तक परिवहन और भुगतान में देरी पर आपत्ति जताई गई। कांग्रेस ने मांग की कि जहां तौल हो, वहीं भुगतान किया जाए और किलोमीटर के हिसाब से किसानों को भाड़ा दिया जाए। प्रदर्शनकारियों ने एक्स्ट्रा ट्रॉली पर अतिरिक्त पैसा वसूली बंद करने की भी मांग की। पार्टी ने जिला प्रशासन से किसानों की समस्याओं पर जल्द कार्यवाही करने की अपील की।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:07 pm

वाराणसी-नई दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का संचालन:8 और 9 दिसंबर को एक-एक फेरे के लिए चलेगी

मुरादाबाद। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए वाराणसी और नई दिल्ली के बीच सुपरफास्ट स्पेशल आरक्षित ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 8 और 9 दिसंबर को एक-एक फेरे के लिए संचालित की जाएगी। गाड़ी संख्या 04207 वाराणसी से नई दिल्ली के लिए 8 दिसंबर 2025 को चलेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 04208 नई दिल्ली से वाराणसी के लिए 9 दिसंबर 2025 को संचालित होगी। वाराणसी से यह ट्रेन दोपहर 2:50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 5:15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में, नई दिल्ली से यह ट्रेन सुबह 10:55 बजे रवाना होगी और अगले दिन देर रात 1:20 बजे वाराणसी पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन माँ वेहला देवी धाम प्रतापगढ़, रायबरेली, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद और गाजियाबाद स्टेशनों पर रुकेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए विस्तृत समय सारणी जारी की गई है। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा की योजना के अनुसार जल्द से जल्द आरक्षण करा लें, क्योंकि यह स्पेशल ट्रेन केवल एक फेरे के लिए ही उपलब्ध होगी।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:07 pm

बांगड़ अस्पताल में युवाओं का प्रदर्शन:24 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू, अव्यवस्थाओं पर आक्रोश

जिला मुख्यालय स्थित गवर्नमेंट बांगड़ अस्पताल में सोमवार को युवाओं ने अव्यवस्थाओं के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। युवाओं ने 24 सूत्री मांगों को लेकर अस्पताल परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। प्रदर्शनकारियों ने अस्पताल के बाहर राज्य सरकार और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें चेतावनी दी गई है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, तब तक धरना जारी रहेगा। युवाओं का आरोप है कि अस्पताल में लंबे समय से स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति खराब है, लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शिवराज नोजल और जगमाल धेतरवाल ने अस्पताल की कई गंभीर कमियों को उजागर किया। उन्होंने बताया कि आपातकालीन स्थिति में आने वाले मरीजों को बिना प्राथमिक उपचार और जांच के ही रेफर कर दिया जाता है। सरकारी नर्सिंग स्टाफ की कमी के कारण वार्डों की अधिकांश जिम्मेदारी नर्सिंग छात्रों पर छोड़ दी जाती है। अस्पताल में सोनोग्राफी की पूरी सुविधा होने के बावजूद इसे शुरू नहीं किया गया है और विशेषज्ञ डॉक्टर की भी नियुक्ति नहीं हुई है। इसके अलावा, अस्पताल में मौजूद तीनों ऑक्सीजन प्लांट का सही उपयोग नहीं होता, जिसके कारण सालाना लाखों रुपए के सिलेंडर बाहर से खरीदे जाते हैं। युवाओं ने यह भी बताया कि नया बना ट्रॉमा सेंटर भवन जर्जर स्थिति में है और अधूरे कार्यों की जवाबदेही स्पष्ट नहीं है। कोरोना काल में अग्रवाल समाज द्वारा बनाए गए आईसीयू वार्ड में भी अधिकांश उपकरण खराब या गायब हैं। अन्य समस्याओं में अस्पताल में जांच सुविधाएं होने के बावजूद समय पर जांच न होना शामिल है, जिससे मरीजों को बाहर से जांच करवानी पड़ती है। परिसर में आवारा पशुओं की समस्या और शौचालयों की खराब सफाई व्यवस्था भी गंभीर मुद्दे हैं। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि डॉक्टरों द्वारा पर्ची में लिखी गई कई दवाइयां अस्पताल में उपलब्ध होने के बावजूद मरीजों को बाहर से खरीदनी पड़ती हैं। अस्पताल की रेलवे स्टेशन की ओर की दीवार भी जर्जर हालत में है। पानी, व्हीलचेयर, स्ट्रेचर, पर्ची काउंटर, पार्किंग व्यवस्था और सीसीटीवी कवरेज जैसी कई बुनियादी सुविधाओं में भी भारी कमी बताई गई है। प्रदर्शनकारी युवाओं ने स्पष्ट चेतावनी दी कि जब तक उनकी सभी मांगों पर कार्रवाई नहीं होती, धरना जारी रहेगा। अस्पताल प्रशासन की ओर से अभी इस संबंध में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। प्रदर्शनकारियों ने 24 सूत्री मांगों में प्रमुख रूप से यह मांगें रखीं -आपातकालीन सेवाओं का सुदृढ़ संचालन -सोनोग्राफी शुरू कर विशेषज्ञ डॉक्टर की नियुक्ति -ऑक्सीजन प्लांट का नियमित संचालन -ICU वार्ड की मरम्मत व एनेस्थीसिया विशेषज्ञ की नियुक्ति -सभी जांच एवं दवा वितरण अस्पताल में समय पर उपलब्ध करवाना -अस्पताल परिसर में सफाई, सुरक्षाकर्मी, पार्किंग और आवारा पशुओं पर नियंत्रण -अतिरिक्त पर्ची काउंटर और दवा वितरण काउंटर -अस्पताल का टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी करना

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:06 pm

कलेक्टर ने स्कूल के बच्चों के साथ खाना खाया:प्राथमिक विद्यालय और उपस्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

मुरैना कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ सोमवार को अचानक भ्रमण पर निकले। वह अपने साथ सिर्फ अपने सुरक्षा गार्ड और एक स्टाफ को साथ लेकर कई जगह पहुंचे। पहले तो कलेक्टर ने देवगढ़ उपस्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। फिर तोर गांव पहुंचे और तोर के शासकीय प्राथमिक विद्यालय के बच्चों से उनके पढ़ाई के बारे में जाना और बच्चों के साथ बैठ भोजन भी किया। अचानक पहुंचे कलेक्टर ग्रामीणों ने दर्ज कराई शिकायतेंकलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ आज अपने निजी स्टाफ के साथ अचानक पहाड़ गढ़ विकास खंड की पंचायत देवगढ़ में बने उप स्वास्थ्य केंद्र पर जा पहुंचे और स्वास्थ्य सेवाओं, दवाइयों का निरीक्षण किया। इसके बाद ग्रामीणों को बुलाकर उनकी समस्याएं सुनीं। देवगढ़ गांव में लोगों ने अधिकतर पटवारी से संबंधित समस्याएं सुनाईं। बड़ी समस्या के रूप में ग्रामीणों ने बताया कि इस पंचायत का खेल मैदान दबंगों ने जोत लिया है जिससे बच्चों के खेलने के लिए कोई स्थान नहीं रहा। कलेक्टर ने पटवारी को निर्देशित कर तुंरत खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश दिए। तोर गांव पहुंचे कलेक्टरकलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ देवगढ़ उपस्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने के बाद ग्राम पंचायत तोर गांव पहुंचे और गांव में स्थित शासकीय तोर प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। साथ ही बच्चों से उनकी पढ़ाई के बारे में भी जाना। स्कूल अटेंडेंस रजिस्टर्ड चेक कर कलेक्टर ने बच्चों के साथ भोजन भी किया। यह मिली खामियां: कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान देवगढ़ पंचायत के ग्रामीणों की शिकायत थी कि इलाके के पटवारी मनोज कुशवाह क्षेत्र में आते ही नहीं है। देवगढ़ गांव के खेल मैदान पर अतिक्रमण किया गया है उसे गांव के दबंगों ने जोत दिया है। कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने देवगढ़ गांव के ग्रामीणों की दोनों ही समस्या को नोट किया और पटवारी को क्षेत्र में रहने के निर्देश दिए ताकि ग्रामीणों की समय उनके ही स्थान पर सुलझ सके। साथ ही खेल मैदान पर हुए अतिक्रमण को हटाए जाने का ग्रामीणों को आश्वासन भी दिया। जल्द ही प्रशासनिक टीम द्वारा इस पर कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:06 pm

सहारनपुर कलेक्ट्रेट पर छुटमलपुर के लोगों का प्रदर्शन:नगर पंचायत EO पर भ्रष्टाचार, दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप, जनप्रतिनिधियों ने डीएम से कार्रवाई की मांग की

सहारनपुर की नगर पंचायत छुटमलपुर के अधिशासी अधिकारी (ईओ) पर जनप्रतिनिधियों और आमजन के साथ अभद्रता, धमकी तथा भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। इन आरोपों को लेकर जनप्रतिनिधियों ने सोमवार को डीएम को एक विस्तृत शिकायती पत्र सौंपा है। शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि ईओ महिलाओं और जनप्रतिनिधियों के साथ लगातार अपमानजनक व्यवहार करते हैं। वे किसी भी शिकायत पर सुनवाई करने के बजाय लोगों को मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देते हैं, जिससे नगर पंचायत क्षेत्र में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि ईओ ने पहले भी कई लोगों पर अनावश्यक मुकदमे दर्ज कराए हैं, जो लोकतांत्रिक मूल्यों के विपरीत है। कार्यालय में आने वाली महिलाओं के साथ अभद्र भाषा और अपशब्दों का प्रयोग किया जाता है। जनप्रतिनिधियों का आरोप है कि ईओ समस्याओं का समाधान करने के बजाय एकतरफा निर्णय थोपते हैं और पद का दुरुपयोग कर जनता की आवाज दबाने का प्रयास करते हैं। विकास कार्यों में गड़बड़ी और रिश्वत मांगने का आरोप अधिशासी अधिकारी पर विकास कार्यों में गड़बड़ी, फाइलें रोकने, मनमानी खरीद, भुगतान में अनियमितता और रिश्वत मांगने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि बिना रिश्वत दिए कोई भी कार्य लंबित रखा जाता है। उदाहरण के तौर पर, नगर पंचायत में टंकी कनेक्शन के लिए उपभोक्ताओं से कर और सामग्री का खर्च लेने के बाद भी अतिरिक्त लेबर चार्ज वसूला जा रहा है, जबकि यह सुविधा निःशुल्क होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त, कई उपभोक्ताओं को मकान दर्ज कराने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और बार-बार कार्यालय के चक्कर लगाने के बावजूद कोई समाधान नहीं हो रहा। मोहल्लों में खराब स्ट्रीट लाइटों को बदलने के लिए कई प्रार्थना पत्र दिए गए हैं, लेकिन नई लाइटें नहीं लगाई जा रही हैं। शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि ईओ के सहकर्मी जेई नीरज सैनी को भ्रष्टाचार के मामले में पहले ही जेल भेजा जा चुका है, जिससे विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं। शिकायतकर्ताओं ने मांग की है कि ईओ के खिलाफ निष्पक्ष जांच कर कठोर कार्रवाई की जाए, अन्यथा वे धरने पर उतरने को बाध्य होंगे। जनता ने जिलाधिकारी से तत्काल हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा है कि समय रहते कार्रवाई न हुई तो विकास कार्य पूरी तरह ठप हो जाएंगे।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:06 pm

उज्जैन-जावरा एक्सिस कंट्रोल रोड का विरोध करने पहुंचे किसान:MPRDC कार्यालय के बाहर नारेबाजी की, मांगों को लेकर प्रबंधक के पांव पकड़े

करीब 2500 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले उज्जैन-जावरा एक्सिस कंट्रोल रोड के विरोध में किसानों ने सोमवार को एमपीआरडीसी कार्यालय का घेराव कर दिया। किसानों ने प्रदर्शन करते हुए अपनी मांग रखी और नारेबाजी की। इस दौरान एक बुजुर्ग किसान अपनी मांग को लेकर एमपीआरडीसी के अधिकारी के पांव पकड़ लिए। किसानों की मांग है की उन्हें उचित मुआवजा देकर सड़क की ऊंचाई कम की जाए। मांगरोल से जावरा तक बनने वाले फोरलेन को लेकर किसान लगातार विरोध कर रहे हैं। सोमवार को करीब 50 से अधिक किसान शहर के फ्रीगंज स्थित एमपीआरडीसी के कार्यालय पहुंचे। यहां किसानों ने नारेबाजी करते हुए बाजार रेट से मुआवजा देने और सड़क की ऊंचाई कम करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। किसान पंकज भाटी ने बताया कि 10 बीघा जमीन रोड में जा रही है। रोड की वजह से खेत भी दो भागों में बंट रहा है। मोहनपुरा के किसानों ने बताया कि एक बीघा जमीन का मुआवजा करीब 16 लाख रुपए मिल रहा है जबकि बाजार भाव करीब एक करोड़ से अधिक मूल्य है। प्रदर्शन के दौरान एक बुजुर्ग किसान अपनी मांगों को लेकर एमपीआरडीसी के अधिकारी के पैर में गिरकर गिड़गिड़ाने लगा। ऐसा बनेगा रोड जावरा उज्जैन ग्रीन एक्सिस रोड करीब 2500 करोड़ रुपए से बनाया जा रहा है। जिसमें करीब 62 गांव किसान की 4000 किसान की जमीन अधिग्रहण की जा रही है। जल्द ही रोड काम शुरू हो जाएगा। रूस की कंपनी को टेंडर दिया गया है। कंपनी दो साल में रोड बनाकर सरकार को सौंपेगी। एमपीआरडीसी के संभागीय प्रबंधक विजय सिंह ने बताया- किसानों की मांग को लेकर अधिकारियों से बात की उसका समाधान वहीं से होगा। 7 इंटरचेंज, 5 फ्लाईओवर और 2 रेलवे ओवरब्रिज बनेंगे इस हाईवे पर 7 बड़े पुल, 26 छोटे पुल, 270 पुलिया, 5 फ्लाईओवर और 2 रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण होगा। उज्जैन की महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान से कनेक्टिविटी बेहतर होगी।उज्जैन और जावरा के बीच 7 जगह इंटरचेंज बनाए जाएंगे। इससे हाईवे पर ट्रैफिक बाधित नहीं होगा और आसपास के इलाकों को वैकल्पिक मार्ग (अंडरपास) से जोड़ा जाएगा। दिल्ली-मुंबई 8-लेन एक्सप्रेसवे से मिलेगी कनेक्टिविटीदिल्ली-मुंबई 8-लेन एक्सप्रेसवे का 245 किमी हिस्सा मध्यप्रदेश के मंदसौर, रतलाम और झाबुआ जिलों से गुजरेगा। इन जिलों को एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए 7 जगह इंटरचेंज दिए जाएंगे। मंदसौर के गरोठ और रतलाम के जावरा में लॉजिस्टिक्स हब बनेगा, जिससे औद्योगिक और कृषि गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:06 pm

वन रक्षक भर्ती परीक्षा: 50 हजार इनामी जबराराम गिरफ्तार:गुजरात से पकड़ा गया आरोपी, ATS और SOG की संयुक्त कार्रवाई

वन रक्षक भर्ती परीक्षा-2022 पेपर लीक मामले में 50 हजार रुपए के इनामी मुख्य आरोपी जबराराम को गिरफ्तार कर लिया गया है। गुजरात एटीएस और राजस्थान एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में उसे गुजरात से पकड़ा गया। आरोपी को बांसवाड़ा लाया जा रहा है। जबराराम एक सरकारी शिक्षक है और वन रक्षक परीक्षा का पेपर सबसे पहले उसी के पास आया था। इस कार्रवाई को एडीजी विशाल बंसल के निर्देश और डीआईजी परिस देशमुख के सुपरविजन में अंजाम दिया गया। यह पेपर लीक 13 नवंबर 2022 को हुई वन रक्षक भर्ती परीक्षा-2020 से संबंधित है। पेपर गुजरात के पालनपुर और अहमदाबाद से लीक हुआ था। यह राजस्थान में पहला ऐसा मामला था जब आरोपियों को दूसरे राज्य से परीक्षा का पेपर मिला। बता दें कि पेपर लीक गिरोह के मुख्य सरगना जबराराम जाट (बाड़मेर निवासी सरकारी शिक्षक) ने किसी को संदेह न हो, इसके लिए अपने साथी कंवराराम (शराब तस्कर) को पालनपुर की होटल गीतांजलि में हल किया हुआ पेपर दिया था। वहीं, हरीश सारण (उदयपुर में सरकारी शिक्षक, बाड़मेर निवासी) को अहमदाबाद में हल किए हुए प्रश्न पत्र सौंपे गए थे। पालनपुर से कंवराराम उदयपुर पहुंचा और अपने दोस्त सांवलाराम जाट के किराए के मकान में अभ्यर्थियों को हल प्रश्न पढ़ाए। अहमदाबाद से हरीश बांसवाड़ा पहुंचा और वहां दो अलग-अलग मकानों में परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों को हल प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए। कंवराराम ने उसी दिन हल किए हुए पेपर राजसमंद भी पहुंचाए थे। इसी गिरोह की एक टीम ने जोधपुर में भी अभ्यर्थियों को पेपर पढ़ाए थे। परीक्षा के दिन बांसवाड़ा और उदयपुर में दो-दो जगहों पर, जबकि राजसमंद और जोधपुर में एक-एक जगह अभ्यर्थियों को पेपर पढ़ाए गए थे। इनमें जालोर, बाड़मेर और बालोतरा के कई अभ्यर्थी शामिल थे। जबराराम ने इस काम के लिए कंवराराम को 2.50 लाख रुपए दिए थे। ये सभी खुलासे एसओजी द्वारा बांसवाड़ा कोर्ट में पेश की गई चार्जशीट में हुए थे। ये थे इस मामले में नामजद आरोपी गिरफ्तार किए गए 31 आरोपियों में मास्टरमाइंड शिक्षक जबराराम जाट, हरीश उर्फ हीरराम सारण, सांवलाराम जाट, कंवराराम जाट, कांस्टेबल भीयाराम और कांस्टेबल लिखमाराम बाड़मेर के निवासी हैं। पालनपुर, गुजरात में स्टेशन मास्टर कंवराराम चौधरी बालोतरा से, रमेश कुमार जाणी जालोर से और कांस्टेबल कमलेश जालोर का रहने वाला है। इनके अलावा गोविंद तेतरवाल जाट, पटवारी चनानाराम मेघवाल, प्रमोद कुमार, उमाराम, प्यारी जाट, ओमप्रकाश जाट, कांस्टेबल धन्नाराम, कांस्टेबल बांकाराम, जालोर से पुष्पा डूडी, ओकाराम सुथार, बालोतरा के रमेश सुथार और बाड़मेर का नरेश देव उर्फ एनडी सारण सहित अन्य भी नामजद हैं। बांसवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद और जाेधपुर में अभ्यर्थियों को पेपर पढ़वाया पेपर लीक के 7 मुख्य आराेपी बाड़मेर के गिरफ्तार 31 आराेपियाें में से मास्टरमाइंड शिक्षक जबराराम जाट, हरीश उर्फ हीरराम सारण, सांवलाराम जाट, कंवराराम जाट, कांस्टेबल भीयाराम, कांस्टेबल लिखमाराम बाड़मेर से है। पानलपुर गुजरात में स्टेशन मास्टर कंवराराम चाैधरी बालाेतरा से, रमेश कुमार जाणी जालाैर और कांस्टेबल कमलेश जालाैर का रहने वाला है। इनके अलावा गोविंद तेतरवाल जाट, पटवारी चनानाराम मेघवाल, प्रमाेद कुमार, उमाराम, प्यारी जाट, ओमप्रकाश जाट, कांस्टेबल धन्नाराम, कांस्टेबल बांकाराम, जालाेर से पुष्पा डूडी, ओकाराम सुथार, बालाेतरा के रमेश सुथार व बाड़मेर का नरेश देव दर्फ एनडी सारण सहित अन्य भी नामजद हैं। गिरोह में 4 कांस्टेबल, 3 शिक्षक और 3 वन रक्षक हरीश और जबराराम परिचित हैं। आराेपी रमेश जाणी हरीश का भांजा है। रमेश कंवराराम का ड्राइवर है। केस दर्ज हाेने के बाद हरीश माेबाइल उदयपुर में सांवलाराम के पास छाेड़ गया था। एसओजी ने माेबाइल जाेधपुर में रमेश के मित्र से बरामद किया था। सांवलाराम कंवराराम का रिश्तेदार है। आराेपी कांस्टेबल देवाराम और सांवलाराम दाेस्त हैं। देवाराम का दाेस्त कांस्टेबल कमलेश था। सांवलराम ने दाेनाें कांस्टेबलाें काे पेपर लीक में अभ्यर्थी लाने के लिए मिलाया था। वनरक्षक भर्ती-2020 पेपर लीक प्रकरण 1. कैसे हुआ पेपर लीक: वनरक्षक भर्ती-2020 की परीक्षा 13 नवंबर 2022 को 2 पारियों में हुई थी। मास्टरमाइंड हरीश सहारण बाड़मेर से पेपर लेकर आया था। दोनों पारियों की परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों को घर और होटल में पेपर हल कराए गए थे। 2. कैसे खुला मामला: 28 जून 2024 को बांसवाड़ा के शास्त्रीनगर निवासी प्रवीण मालवीया की गिरफ्तारी से मामला खुला था। प्रवीण ने बताया कि VDO सकन खड़िया ने हरीश सहारण और JEN अभिमन्यु सिंह के साथ मिलकर पेपर लीक की साजिश रची थी। 3. कैसे हुई साजिश: पहली पारी का पेपर बांसवाड़ा के होटल ब्लू मून में और दूसरी पारी का पेपर प्रवीण के घर शास्त्रीनगर (बांसवाड़ा) में हल कराया गया था। हरीश और अभिमन्यु ने अभ्यर्थियों को पेपर हल करवाया था। VDO सकन खड़िया ने पूरे मामले में कोऑर्डिनेट किया था।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:06 pm

CLAT एग्जाम में ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े सवाल पूछे:स्टूडेंट बोले- हैरान करने वाला पेपर, एक्सपर्ट ने कहा- इस बार पैटर्न बदला

CLAT एग्जाम में लॉजिकल रीजनिंग का सेक्शन बेहद अप्रत्याशित था। हैरान करने वाला था। क्रिटिकल रीजनिंग का सेक्शन भी बिल्कुल अनएक्सपेक्टेड था। उसमें एनालिटिकल पार्ट ज्यादा था। यही कारण है कि इस बार का पेपर पिछले सालों से थोड़ा अलग था। यह कहना है लखनऊ में रहकर तैयारी कर रहे अयोध्या के मूल निवासी वीर प्रताप सिंह का। लखनऊ के 6 सेंटर पर रविवार को कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT)-2025 हुआ। दोपहर 2 से पेपर शुरू हुआ, जो शाम 4 बजे तक चला। लखनऊ में 3856 स्टूडेंट्स रजिस्टर थे, जिसमें से 3743 स्टूडेंट ने परीक्षा दी। 112 अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे। दैनिक भास्कर ने लखनऊ में CLAT का पेपर देने पहुंचे, स्टूडेंट्स से बात करके इस बार के पेपर पैटर्न और सवालों पर बात की। पढ़िए रिपोर्ट...। पहले CLAT परीक्षा की 2 तस्वीरें देखिए... अब स्टूडेंट्स से बातचीत को विस्तार से पढ़िए... एक साल ड्रॉप किया वीर प्रताप सिंह ने बताया- CLAT क्वालीफाई करने के लिए 12वीं के बाद एक साल ड्रॉप किया था। डेडिकेशन के साथ पढ़ाई की। कई बार देर रात 2 बजे तक पढ़ता था। H1B1 वीजा को लेकर सवाल पूछे शिखर अवस्थी ने बताया- ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े कई सवाल थे। पहलगाम और अटारी बॉर्डर पोस्ट, भारत-पाकिस्तान के बीच सिंधु जल संधि को लेकर भी सवाल थे। इसके अलावा SAARC देशों के बीच भारत की तरफ से लगाई गई पाबंदियों पर सवाल थे। अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनॉल्ड ट्रंप ने जो भारत पर टैरिफ लगाए हैं। इसके अलावा H1B1 वीजा को लेकर सवाल थे। इसके अलावा SCO देशों में भारत, रूस और चीन के संबंधों को लेकर भी सवाल थे। पेपर को डिफिकल्ट साइड में रखा जा सकता है। यही कारण है की कट ऑफ बहुत ज्यादा जाने की उम्मीद नहीं है। टाइम कंज्यूमिंग था पेपर स्वाति ने कहा- इस बार पेपर का लेवल मॉडरेट था। सबसे अच्छा पोर्शन पेपर में लीगल का था। उसमें स्कोर हाई जाएगा। जनरल नॉलेज का सेक्शन भी ठीक था। पेपर बहुत लेंदी नहीं था पर टाइम कंज्यूमिंग जरूर था। कुछ सवाल कंफ्यूजिंग भी थे, ऐसे में नेगेटिव मार्किंग को लेकर बेहद सतर्क रहना पड़ा। मैथ्स का पोर्शन टाइम टेकिंग था निवेदिता शर्मा का कहना है कि जनरल नॉलेज के पोर्शन में ऑप्शंस थोड़े कंफ्यूजिंग थे। मैथ्स का पोर्शन बेहद टाइम टेकिंग था। इसके अलावा लीगल इंग्लिश का सेक्शन आसान था। ओवरऑल पेपर को मॉडरेट लेवल का कहा जा सकता है। 120 में से 110 सवाल हल किए वेदांत तिवारी ने कहा- मैंने पहली बार CLAT की परीक्षा दी है। डिफिकल्टी लेवल पेपर का एवरेज रहा। 2 घंटे में 120 में से 110 सवाल अटेंप्ट किए हैं। GK का सेक्शन नॉलेज बेस था यानी पढ़कर आए हैं। तब आप आसानी से सवाल का जवाब दे देंगे, जबकि लीगल का क्षेत्र थोड़ा ट्रिकी था। समीर अहमद ने कहा- तैयारी खूब की थी पर मुझे पेपर बहुत लेंदी लगा। रीजनिंग का पार्ट भी कुछ टफ नजर आया। इसके अलावा बाकी सेक्शन भी मुझे टफ लगे। अब पढ़िए एक्सपर्ट ने जो कहा... रीजनिंग थोड़ा टाइम टेकिंग था CLAT एक्सपर्ट नितिन राकेश ने बताया- लीगल रीजनिंग और GK का पोर्शन आसान रहा, जबकि लॉजिकल रीजनिंग थोड़ा टाइम टेकिंग था। इस बार क्रिटिकल रीजनिंग का पार्ट लगभग न के बराबर रहा। ऐसे में पेपर पैटर्न को लेकर ये नया और बड़ा बदलाव करार दिया जा सकता है।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:04 pm

श्योपुर के सड़क हादसे में युवक की मौत:तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मारी; एक गंभीर, चालक फरार

विजयपुर से इकलौद जा रहे दो बाइक सवार युवकों को सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। यह हादसा विजयपुर कस्बे के नजदीक बारखेड़ा के पास हुआ। दुर्घटना में बाइक चला रहे 30 वर्षीय प्रमोद शाक्य की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथी चेतन माहौर गंभीर रूप से घायल हो गए। कार चालक मौके से फरार हो गया है। स्थानीय लोगों की मदद से घायल चेतन को तत्काल विजयपुर अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया। गांव लौटते समय हुई दुर्घटना विजयपुर थाना पुलिस के अनुसार, ग्राम इकलौद निवासी प्रमोद शाक्य और चेतन माहौर सोमवार सुबह किसी काम से विजयपुर आए थे। वापस अपने गांव लौटते समय बारखेड़ा के पास एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सड़क पर दूर तक घिसटती चली गई। सूचना मिलते ही विजयपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर मृतक प्रमोद के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने घटना के बाद फरार हुए कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने भी क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों के कारण बढ़ते हादसों पर चिंता व्यक्त की है और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:04 pm

पीलीभीत में दिखा अजगर:6 फीट से ज्यादा लंबाई, आधे घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर पकड़ा गया

पीलीभीत के पूरनपुर तहसील क्षेत्र में वन्यजीवों का आबादी वाले इलाकों में आना जारी है। सोमवार देर शाम, सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के गढ़ाकलां मार्ग पर एक 6 फीट से ज्यादा लंबा अजगर देखा गया। अजगर के अचानक दिखने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। यह क्षेत्र जंगल से सटा हुआ है, जिसके कारण जंगली जानवर अक्सर आबादी वाले क्षेत्रों में भटक आते हैं। राहगीरों ने सड़क किनारे अजगर को देखा, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने अजगर से सुरक्षित दूरी बनाते हुए तत्काल वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। अजगर का आकार काफी बड़ा होने के कारण उसे काबू करना टीम के लिए चुनौतीपूर्ण था। वन विभाग की टीम को अजगर को सुरक्षित पकड़ने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। लगभग आधे घंटे की सावधानीपूर्वक कोशिश के बाद, वन विभाग की टीम ने अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ने के लिए ले जाया गया। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। स्थानीय निवासियों के अनुसार, जंगल के करीब होने के कारण तेंदुआ, अजगर और अन्य जंगली जानवर अक्सर गांवों की ओर आ जाते हैं। इससे ग्रामीण लगातार भयभीत रहते हैं। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि किसी भी वन्यजीव को आबादी वाले क्षेत्र में देखने पर घबराएं नहीं और न ही उसे छेड़ने की कोशिश करें। विभाग ने ग्रामीणों से ऐसी स्थिति में तुरंत वन विभाग को सूचना देने का आग्रह किया है, ताकि वन्यजीवों को सुरक्षित उनके प्राकृतिक आवास में वापस छोड़ा जा सके।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:04 pm

पाली कांग्रेस सरकार से मांगेगी 9 सवालों के जवाब:दिल्ली में वोट चोर गद्दी छोड़ महारैली में शामिल होंगे; रोजगार-किसान रहेंगे मुद्दा

भारतीय युवा कांग्रेस राजस्थान निर्देश पर युवा कांग्रेस का संकल्प अभियान हर घर तक कार्यक्रम के तहत सोमवार को पाली के कांग्रेस भवन में पाली संभाग प्रभारी लव चौधरी, जिला प्रभारी ऋषि टांक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। जिसमें कहा कि 14 दिसम्बर को दिल्ली में वोट चोर गद्दी छोड़ महारैली का आयोजन होगा। देश की 9 प्रमुख समस्याओं को लेकर सरकार से जवाब मांगा जाएगा। इन 9 प्रमुख मांगों को लेकर सरकार से करेंगे सवाल ये लोग रहे मौजूद इस दौरान कांग्रेस यूथ जिला अध्यक्ष गोरधन देवासी, पूर्व सभापति प्रदीप हिंगड़, पाली शहर अध्यक्ष हकीम भाई, महबूब टी, प्रदेश सचिव भुवनेश शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी जबर सिंह राजपुरोहित, विधानसभा अध्यक्ष कृष्णा सांसी, सुरेन्द्र सिसोदिया, जिला उपाध्यक्ष जीवराज पंवार ,मोहम्मद यासीन, रोहित कच्छवाह, मांगू सिंह दूदावत, भेराराम गुर्जर, बाबूसिंह वायद, आनंद सोलंकी, मनोहर सिंह जवाली, शहजाद भाई आदि मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:03 pm

सीएम ने ऑपरेटर बनकर सुनी आमजन की समस्याएं:कोटपूतली के नेमीचंद ने नाले की सफाई और नवलगढ़ के सुधीर ने पीडब्ल्यूडी की समस्या बताई

सीएम भजनलाल शर्मा आज अचानक सचिवालय स्थित राजस्थान संपर्क हैल्पलाइन (181) के कंट्रोल रूम में पहुंचे। यहां उन्होने लाइब्रेरी बिल्डिंग में स्थापित संपर्क हैल्पलाइन के कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इस मौके पर सीएम ने ऑपरेटर बनकर आमजन की समस्याएं भी सुनी। मुख्यमंत्री जब राजस्थान संपर्क हैल्पलाइन 181 पहुंचे। तब दो कॉलर्स नवलगढ़ (झुन्झुनू) के सुधीर और कोटपूतली-बहरोड़ के नेमीचंद से बात कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने ऑपरेटर सीट पर बैठक दोनों फरियादियों से बात की और थोड़ी ही देर में उनकी समस्याओं का समाधान कर दिया गया। नाले की सफाई की समस्याएं बताईकोटपूतली-बहरोड़ के गोकलपुर गांव, वार्ड नंबर 29 के निवासी नेमीचंद ने फोन पर बताया कि गोकलपुर गांव में वार्ड नंबर 29 में नाले की सफाई नहीं होने के कारण गंदा पानी निकलकर सड़क पर भरा हुआ है। जिससे आवागमन में लोगों को समस्या आ रही है तथा बीमारी का खतरा भी बना हुआ है। उन्होंने इस नाले की जल्द से जल्द सफाई कराने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस परिवेदना का तुरंत निस्तारण करने के निर्देश दिए। इसके बाद संबंधित जिला कलक्टर ने तुरंत परिवेदना को निस्तारित करते हुए नाले की सफाई करवा दी। तुरंत पोल हटाकर समस्या का हल कियावहीं दूसरे कॉलर झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ के सुधीर ने बताया कि उनके घर के पास साव की ढाणी पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़क निर्माण का कार्य हो रहा है। सड़क निर्माण में एक पोल बीच में आ रहा है। जिससे आवाजाही में लोगों को समस्या हो रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से उस पोल को हटाने के लिए कहा। मुख्यमंत्री ने उनकी समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इन निर्देशों की पालना करते हुए संबंधित कलक्टर ने पोल हटवाकर परिवादी को राहत दी। घर बैठे समस्याएं दर्ज करवा सकते हैराजस्थान संपर्क हैल्पलाइन 181 में मुख्यमंत्री को अधिकारियों ने राजस्थान संपर्क हैल्पलाइन की कार्यप्रणाली, परिवादी की शिकायत पंजीकरण की प्रणाली, फॉलो-अप की पूरी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जनसेवा को सर्वोपरि मानते हुए हमारी सरकार कार्य कर रही है। 181 हैल्पलाइन के माध्यम से आमजन घर बैठे अपनी समस्या दर्ज करवाकर उसका शीघ्र समाधान प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लोगों को पूरी संवेदनशीलता, पारदर्शिता और जवाबदेहिता के साथ उनकी हर परिवेदना के समयबद्ध निस्तारण के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि संपर्क पोर्टल पर आ रही समस्याओं की अधिक से अधिक मॉनिटरिंग हो, जिससे परिवादी की समस्या का समयबद्ध निस्तारण हो सके तथा उसे राहत मिले। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पूरे प्रणाली को समझने एवं उसे और बेहतर बनाने के लिए स्वयं ही शिकायतकर्ताओं का कॉल अटैण्ड किया तथा उनकी समस्याओं का समाधान किया।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:02 pm

जैसलमेर दौरे पर डीजी होमगार्ड मालिनी अग्रवाल:स्वयंसेवकों से सीधी बात; जवानों की समस्याओं पर गंभीरता से विचार का आश्वासन

जैसलमेर में डीजी होमगार्ड मालिनी अग्रवाल ने सोमवार को सीमांत जिले जैसलमेर का एक महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक दौरा किया। उनके आगमन पर सीमा गृह रक्षा दल परेड ग्राउंड में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कमांडेंट दौलत सिंह ने बुके भेंट कर अभिनंदन किया। परिसर में पदस्थापित सभी अधिकारियों से उनका परिचय करवाया। डीजी अग्रवाल ने अपने दौरे की शुरुआत संपूर्ण सीमा गृह रक्षा दल के कैंपस के सघन निरीक्षण के साथ की। उन्होंने परिसर में स्थित मां जगदंबा मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की और प्रदेश और देश में शांति और अमन-चैन की कामना की। इस दौरान उन्होंने स्वयंसेवकों से सीधी बात की और जवानों की समस्याओं पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन भी दिया। स्वयंसेवकों से सीधा संवाद और समस्याओं पर सुनवाई निरीक्षण के बाद डीजी अग्रवाल परेड ग्राउंड पहुंचीं। उन्होंने बड़ी संख्या में उपस्थित होमगार्ड स्वयंसेवकों से सीधा संवाद किया। उन्होंने स्वयंसेवकों की मैस सुविधा, ट्रेनिंग व्यवस्था और ड्यूटी डिप्लॉयमेंट संबंधी विस्तृत जानकारी ली। जवानों की व्यक्तिगत और सामूहिक समस्याओं को सुना और उनके उचित समाधान का आश्वासन दिया। निरीक्षण के दौरान कंपनी कमांडर हमीर सिंह, कंपनी कमांडर शिव सिंह, और प्लाटून कमांडर लख सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उनके साथ मौजूद रहे। उन्होंने कार्यालय भवन का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को दक्षता बढ़ाने तथा पारदर्शी कार्यप्रणाली बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। TA बहाली पर सरकार कर रही विचार डीजी मालिनी अग्रवाल ने कहा- होमगार्ड का कार्यभार संभालने के बाद उनका यह जैसलमेर दौरा विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। विभाग स्वयंसेवकों की भलाई, बेहतर ड्यूटी डिप्लॉयमेंट और उनकी सुविधाओं में सुधार के लिए लगातार सक्रिय और प्रयासरत है। होमगार्ड स्वयंसेवकों के लिए एक बड़ी चिंता का विषय रहे बंद पड़े टी.ए. (Travel Allowance) को लेकर कहा- राज्य सरकार इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार-विमर्श कर रही है तथा जवानों के हित में सकारात्मक निर्णय लेने की दिशा में प्रयास जारी हैं। उन्होंने पुलिस विभाग के साथ होमगार्ड के संयुक्त डिप्लॉयमेंट की सराहना की और कहा कि होमगार्ड के स्वयंसेवक अपनी ड्यूटी पूरी लगन और समर्पण के साथ कर रहे हैं और उत्कृष्ट कार्य से विभाग का मान बढ़ा रहे हैं। डीजी के इस दौरे से सीमा गृह रक्षा दल के जवानों में नया उत्साह और मनोबल देखा गया।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:02 pm

खाना नहीं बनाया तो पति ने पत्नी को मार डाला:हत्या के बाद शव कुएं में फेंका, फरार आरोपी ओडिशा से लौटते ही सूरजपुर में गिरफ्तार

सूरजपुर में खाना न बनाने के विवाद में एक पति ने अपनी पत्नी की डंडे और सिलबट्टे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने शव को कुएं में फेंककर पैरा से ढक दिया। यह घटना 18 नवंबर की रात ग्राम नवाटोला माझापारा में हुई थी। फरार आरोपी अशोक रजक को चांदनी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ओडिशा से लौटते ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। यह मामला थाना चांदनी का है। जानकारी के अनुसार, बलरामपुर के ग्राम सरना निवासी प्रभावती काशी ने 20 नवंबर को पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनके भांजे ने फोन कर पूछा कि मौसी मां आपके यहां आई है। इस पर उसने जवाब देते हुए कहा- यहां नहीं आई है। बाद में जब वह अपनी बहन देवकुमारी के घर नवाटोला पहुंचीं, तो उन्हें पता चला कि उसके जीजा अशोक रजक (39 वर्ष) ने उसकी बहन की हत्या कर दी है। मां को पीटते बेटे ने देखा, विरोध किया तो उसे भी पीटा शिकायत के अनुसार, दंपती के छोटे बेटे ने देखा था कि उसके पिता अशोक उसकी मां देवकुमारी को पीट रहे थे। जब बच्चे ने विरोध किया, तो अशोक ने उसे भी पीटा। डरकर बच्चा घर से बाहर भाग गया और बाड़ी में छिपकर पूरी घटना देखता रहा। प्रभावती की रिपोर्ट के आधार पर थाना चांदनी में अपराध दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। ओडिशा से लौटते वक्त आरोपी पकड़ाया मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस को पता चला कि आरोपी अशोक ओडिशा से अपने घर लौट रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। आरोपी ने जुर्म कबूला पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि खाना नहीं बनाने पर वह गुस्से में आ गया था और उसने अपनी पत्नी को डंडे और सिलबट्टे से पीट-पीटकर मार डाला था। इसके बाद उसके शव कुएं में फेंककर उसे पैरा से ढक दिया था। उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया डंडा और सिलबट्टा भी बरामद कर लिया गया है।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:02 pm

कौशांबी में किशोरी रेप:प्रेग्नेंट होने पर आरोपी की नर्स बहन ने अबॉर्शन कराया, अश्लील फोटो भी वायरल की

कौशांबी जिले में एक किशोरी को प्रेम जाल में फंसाकर उसके पड़ोसी लड़के ने कथित तौर पर रेप किया। किशोरी के गर्भवती होने पर आरोपी की बहन ने उसका गर्भपात करा दिया। बाद में शादी का रिश्ता तय होने पर आरोपी ने किशोरी की अश्लील तस्वीरें वायरल कर दीं। इस मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। यह घटना महेवाघाट क्षेत्र की है। बीते 2 दिसंबर को एक महिला ने महेवाघाट थाने में शिकायत दर्ज कराई। महिला ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले एक लड़के ने उसकी नाबालिग बेटी को प्रेम जाल में फंसा लिया था। शादी का झांसा देकर लड़के ने चार साल तक किशोरी का यौन शोषण किया। इसी दौरान किशोरी गर्भवती हो गई। इसकी जानकारी होने पर आरोपी की बहन, जो पेशे से प्राइवेट नर्स है, उसने अपने अस्पताल में किशोरी का गर्भपात करा दिया। महिला के अनुसार, इन सब घटनाओं के बावजूद परिवार ने चुप्पी साधे रखी और बेटी की शादी का रिश्ता तय कर दिया था। आरोप है कि आरोपी लड़के ने किशोरी की अश्लील तस्वीरें उसके रिश्तेदारों को भेज दीं, जिससे शादी का रिश्ता टूट गया। इसके बाद परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कौशांबी के सीओ जनेश्वर मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और उसे न्यायालय में बयान दर्ज कराने के लिए भी भेजा गया है। सीओ ने आश्वासन दिया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:01 pm

कोटा अभिभाषक परिषद चुनाव, 3 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया:अध्यक्ष के लिए 4, महासचिव, उपाध्यक्ष के लिए 3-3 प्रत्याशी, कुल 41 उम्मीदवार मैदान में

अभिभाषक परिषद चुनाव के लिए अदालत परिसर में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सोमवार को नाम वापसी के बाद चुनावी मैदान में डटे उम्मीदवारों की तस्वीर साफ हो गई है। अलग-अलग पदों के लिए कुल 41 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे है। चुनाव संचालन समिति सदस्य एडवोकेट सलीम मोहम्मद खान ने बताया आज नाम वापसी का अंतिम दिन था। तीन उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया है। इनमें बनवारी दाधीच व नन्दसिंह हाड़ा ने अध्यक्ष पद प्रत्याशी से नाम वापस लिया है जबकि रामगोपाल चतुर्वेदी ने अर्थ सचिव पद से नाम वापस लिया। अब अध्यक्ष पद के लिए 4 उम्मीदवार मैदान में है। जबकि महासचिव, उपाध्यक्ष, अर्थ सचिव, सांस्कृतिक सचिव पद के लिए 3-3 प्रत्याशी, संयुक्त सचिव के लिए 2,पुस्तकालय सचिव के लिए 5 दावेदार चुनावी मैदान में है। कार्यकारिणी सदस्य के लिए 18 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे है। इस तरह कुल अलग अलग पदों के लिए 41 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। कल से प्रचार अभियान शुरू होगा। 12 दिसंबर को वोटिंग होगी। 13 को मतगणना होगी। अध्यक्ष पद के लिए 4 दावेदार उपाध्यक्ष पद के लिए 3 दावेदार महासचिव पद के लिए 3 दावेदार अर्थ सचिव के लिए 3 दावेदार सांस्कृतिक सचिव के लिए 3 दावेदार संयुक्त सचिव के लिए 2 दावेदार पुस्तकालय सचिव के लिए 5 दावेदार कार्यकारिणी सदस्य के लिए 18 दावेदार मैदान में ये खबर भी पढ़े- अभिभाषक परिषद चुनाव के लिए नामांकन शुरू:अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद के लिए 2-2 उम्मीदवारों ने ताल ठोकी, पहले दिन भरे गए 10 नॉमिनेशन अभिभाषक परिषद चुनाव के लिए आज से नामांकन का दौर शुरू हुआ। पहले दिन अलग अलग पदों के लिए कुल 10 नामांकन आए। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद व पुस्तकालय सचिव के लिए दो-दो, महासचिव, अर्थ सचिव पद के लिए एक-एक नॉमिनेशन व कार्यकारिणी सदस्य के लिए दो वकीलों ने नामांकन भरा है। नामांकन 5 दिसंबर तक लिए जाएंगे। आठ दिसंबर को नाम वापस ले सकेंगे। इसके बाद 12 दिसंबर को परिषद के चुनाव होंगे। 13 दिसंबर को मतगणना की जाएगी। खबर पढ़े कोटा अभिभाषक परिषद चुनाव, दूसरे दिन 28 नॉमिनेशन:अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव के लिए 2-2, कार्यकारिणी सदस्य के लिए 13 ने पर्चा भरा अभिभाषक परिषद चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होते ही अदालत परिसर में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई। बुधवार को नामांकन के दूसरे दिन अलग अलग पदों के लिए कुल 28 नामांकन आए। इनमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, पुस्तकालय सचिव के लिए के लिए दो-दो, अर्थ सचिव व सांस्कृतिक सचिव पद के लिए तीन-तीन ओर कार्यकारिणी सदस्य के लिए 13 वकीलों ने नामांकन भरा है। खबर पढ़े

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 6:00 pm

टीआई ने महिलाओं को पाइप से पीटा:मोबाइल छीनकर वीडियो डिलीट कराए; लव मैरिज कर चुकी बेटी से मिलने आए थे परिजन

खंडवा के थाना मोघट रोड पर सोमवार को एक मामूली विवाद के बाद बवाल मच गया। लव मैरिज करने वाली दलित बेटी से थाने पर मिलने आई उसकी मां-नानी और बुआ के साथ मारपीट की गई। मारपीट करने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद टीआई धीरेश धारवाल थे। जिन्होंने पाइप की लाठी से महिलाओं को थाना परिसर में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। अब पूरे परिवार ने टीआई के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैं। दरअसल, ग्राम अहमदपुर निवासी एक 18 वर्षीय युवती अपने प्रेमी के साथ भाग गई। प्रेमी गांव का ही रहने वाला एक युवक है। 4 दिसंबर को बेटी के घर से लापता होने के बाद परिजन ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस ने युवती और उसके प्रेमी से संपर्क किया तो पता चला कि दोनों बालिग है और उन्होंने शादी कर ली हैं। पुलिस ने सोमवार को उन्हें बयान के लिए थाने बुलाया। इसी दौरान परिजन को भी थाने बुलाया गया, ताकि बेटी से उनकी बात कराई जा सकें। परिवार बेटी से मिलने पहुंचा तो इसी दौरान बेटी के प्रेमी के साथ उनकी कहासुनी हो गई। बीमार मां मिलने आई थी, उसे लाठियों से पीटाफरियादी महिला रजनी मोहे का कहना है कि बेटी की लव मैरिज की खबर मिली तो मैंने लोक-लाज के चलते जहर खा लिया था। इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती थी, इसी बीच पता चला कि बेटी थाने पर है। जिला अस्पताल से थाने पहुंची और बेटी से मिल रही थी कि टीआई ने मुझे धक्का दे दिया। बोला कि थाने से बाहर निकलो। महिला ने कहा कि टीआई के इन बोल पर मैं गुस्सा हो गई, क्योंकि मैंने उस बेटी को 9 महीने तक कोख में पाला है। 18 साल तक उसकी परवरिश की। आज उसने एक नशेड़ी के साथ शादी कर ली। मेरे पर क्या बीत रही है, यह मैं और मेरा परिवार जानता है। मैंने टीआई से कहा कि ये कौन सा है कानून है कि मुझे मेरी बेटी से मिलने नहीं दिया जा रहा है। क्या मैं उसे ऐसे ही गवां दूं। फिर टीआई ने पाइप उठाया और मुझे पीटने लग गए। मुझे बचाने आई ननद और मेरी बुजुर्ग मां को पीटा। हम लोग चीखते रहे लेकिन टीआई पीटते रहेमहिला ने कहा कि टीआई साहब ने पाइप से हमें पीटा है, हाथ-कमर और पैरों में सूजन आ गई है। ये पुलिस है कि गुंडे है, इतना जुल्म कौन करता है। हम लोग चीखते रह गए लेकिन टीआई ने परिसर में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है। रास्ते से गुजर रहे लोग देख रहे थे। पूरा घटनाक्रम थाने के सीसीटीवी में भी कैद हुआ हैं। परिवार के बच्चों ने अपने मोबाइल में वीडियो बनाएं तो उनके मोबाइल छीन लिए, मोबाइल रीसेट करने के बाद लौटाएं गए। टीआई बोले- कहीं शिकायत की तो जेल भेज दूंगाइधर, टीआई की मारपीट से आहत महिलाओं ने अपने रिश्तेदारों को थाने बुलाया। रिश्तेदारों ने समाज के लोगों को बुलाकर टीआई से बातचीत की। इस दौरान टीआई का महिलाओं से भी आमना-सामना कराया गया। अपने कैबिन में टीआई ने समाजजन के सामने महिलाओं से माफी मांगी। महिलाओं ने कहा कि माफी से क्या होता है, हम तो आपकी शिकायत करेंगे। जिस पर टीआई ने कहा कि जहां जाना हो, चले जाओ। लेकिन मेरी शिकायत हुई तो तुम लोग देख लेना, उसी सीसीटीवी कैमरें के आधार पर तुम लोगों पर एफआईआर कर दूंगा और जेल भेज दूंगा। सीएसपी बोले- जानकारी नहीं, ऐसा है तो जांच कराएंगेसीएसपी अभिनव बारंगे ने कहा कि, मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। मैं दूसरे मामलों की जांच में लगा हुआ है। यदि ऐसा हुआ है तो जानकारी लेते है। मामले की जांच कराएंगे। टीआई बोले- मैंने मारपीट नहीं की मामले में टीआई धीरेश धारवाल का कहना है कि, महिलाओं ने थाने में हंगामा किया और दूसरे पक्ष के साथ मारपीट पर उतारु हो गई थीं। पुलिस थाने की अपनी मर्यादा है। उन्हें कई बार समझाया भी गया। हालांकि मेरे द्वारा किसी प्रकार की मारपीट नहीं की गई हैं।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 5:59 pm

बीच शहर में मेट्रो के खिलाफ याचिका पर सुनवाई:याचिकाकर्ता ने मांगा स्टे, हाईकोर्ट ने दिया 18 दिसंबर को जवाब के लिए आखिरी मौका

इंदौर शहर के बीच में मेट्रो ट्रेन शुरू करने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सोमवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इसमें सोमवार को भी शासन की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया। याचिकाकर्ता किशोर कोडवानी ने इस पर आपत्ति लेते हुए कोर्ट से आग्रह किया कि 11 महीने से शासन की ओर से जवाब नहीं दिया जा रहा है। इसलिए इस प्रोजेक्ट पर स्टे दे दीजिए। हाईकोर्ट ने इस पर शासन को आखिरी मौका देते हुए 18 दिसंबर को आखिरी सुनवाई के लिए तारीख दी है। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने मौखिक रूप से कहा कि प्रोजेक्ट कब शुरू होगा, कब खत्म यह तो बताना होगा। प्रशासनिक जज विजयकुमार शुक्ला, जस्टिस बिनोदकुमार द्विवेदी की खंडपीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है। पिछली सुनवाई पर शासन की ओर से कोई जवाब पेश नहीं किया गया। वहीं मेट्रो के वकील भी उपस्थित नहीं थे। पिछली सुनवाई में याचिकाकर्ता किशोर कोडवानी ने बताया कि बंगाली चौराहे से एयरपोर्ट तक मेट्रो चलाने की योजना बनाई जा रही है। इस हिस्से में मेट्रो चलने से शहर की तस्वीर ही बिगड़ जाएगी। ऐतिहासिक स्थलों के लिए खतरा हाईकोर्ट, रानी सराय, राजबाड़ा जैसी ऐतिहासिक महत्व के स्थल हैं, जिन्हें खुदाई से बहुत खतरा है। पुरातत्व विभाग से भी कोई अनुमति इस रूट के लिए नहीं ली गई है। वहीं जिला योजना समिति में भी इस प्रोजेक्ट को सहमति के लिए कभी रखा ही नहीं गया। याचिकाकर्ता ने कहा कि मेट्रो अंडर ग्राउंड चले या एलिवेटेड, दोनों ही तरह से शहर और व्यापारियों को भारी नुकसान है। शहर में वैसे ही हरियाली का संकट है। हजारों की संख्या में पेड़ काटे जाएंगे। रीगल तिराहे स्थिति पेड़ों पर हजारों तोते रहते हैं। मेट्रो के लिए खुदाई होगी तो सबसे पहले ये पेड़ ही कटेंगे। हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद मेट्रो कॉर्पोरेशन को डिटेल रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है। 21 दिन में भी कोई निर्णय नहीं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, शहर के सभी जनप्रतिनिधि और एसीएस संजय दुबे की मौजूदगी में बंगाली से पलासिया तक मेट्रो को किस रूप में तैयार किया जाए, इसके लिए बैठक हुई थी। एसीएस ने 15 दिन में निर्णय लेने की बात कही थी। 21 दिन से अधिक समय बीत गया है, लेकिन किस रूट पर किस तरह काम किया जाए, यह तय नहीं हुआ है। मेट्रो को अंडरग्राउंड चलाने पर 900 करोड़ रुपए का अतिरिक्त खर्च आ रहा है।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 5:59 pm

कानपुर, आज की 10 बड़ी खबरें, VIDEO में:युवक को नंगा करके जूता चटवाया, नाइट क्लब में जिंदा जला लड़का, लहंगा पहने दुल्हन ने बुलेट दौड़ाई

नमस्कार, कानपुर में आज की दिन की सबसे बड़ी खबर कल्याणपुर से रही। जहां एक भूमाफिया के बेटे ने एक युवक को नंगा करके उससे जूता चटवाया। बड़ी घटनाओं में गोवा नाइट क्लब में लगी आग में कानपुर का एक युवक जिंदा जल गया। वहीं इंडिगो की फ्लाइट रद्द होने की वजह से लखनऊ के अमौसी हवाई अड्‌डे पर कानपुर के कारोबारी की मौत हो गई। ऐसी ही 10 बड़ी खबरों से गुजरने के लिए ऊपर वीडियो पर क्लिक करें…।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 5:58 pm

MP दिनभर, 10 बड़ी खबरें:कल लाड़ली बहनों को मिलेंगे 1500 रुपए, कांग्रेसियों को वाटर कैनन से खदेड़ा, एक साथ दिखे 6 टाइगर

MP दिनभर में आज दिनभर की 10 चुनिंदा बड़ी खबरों को VIDEO में देखने के लिए ऊपर क्लिक करें। दिनभर की 10 बड़ी खबरों को विस्तार से यहां पढ़ भी सकते हैं। तो आइए जानते है, एमपी में आज, क्या रहा खास... 1. खंडवा में ब्लैकमेल कर दुष्कर्म और धर्मांतरण का दबाव, बस एजेंट गिरफ्तार खंडवा में 30 वर्षीय दलित महिला ने बस एजेंट सलमान पर नाम बदलकर दोस्ती करने, अश्लील फोटो एडिट कर ब्लैकमेल करने और कई बार दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता ने आरोपी द्वारा जीजा से दुष्कर्म कराने, धर्म परिवर्तन का दबाव डालने और नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रेप समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। पढ़ें पूरी खबर 2. महिदपुर छात्रावास गैस कांड: 5 छात्राएं उज्जैन रेफर, 2 ICU में भर्तीमहिदपुर के कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास में धुएं व गैस के संपर्क से बीमार हुई 15 छात्राओं में से 5 की हालत बिगड़ने पर उन्हें उज्जैन के चरक अस्पताल रेफर किया गया है। इनमें हेमलता डाबिया और शीला प्रजापत को ICU में रखा गया है। रविवार रात बाहर मैदान से आए धुएं से छात्राओं को आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ हुई थी। पढ़ें पूरी खबर 3. इंदौर में युवक कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस से झड़प; वाटर कैनन से खदेड़ा गयाइंदौर में बढ़ते अपराध, नशाखोरी और भ्रष्टाचार के विरोध में युवक कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश पर पुलिस से झड़प हो गई, जिसके बाद भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया। कार्यकर्ताओं ने साथ ही एसआईआर में 5.68 लाख गायब मतदाताओं को लेकर हस्ताक्षर अभियान भी शुरू किया। पढ़ें पूरी खबर 4. नीमच में रेलवे मशीनें टकराईं, 4 कर्मचारी घायल; सैकड़ों लीटर डीजल बहानीमच के हिंगोरिया फाटक पर मेंटेनेंस कार्य के दौरान दो रेलवे मशीनों की टक्कर में चार कर्मचारी घायल हो गए। हादसे में एक मशीन का डीजल टैंक फूट गया, जिससे सैकड़ों लीटर डीजल ट्रैक पर बह गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और रेलवे ने जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, रेलवे टीम नियमित मेंटेनेंस का कार्य कर रही थी। पढ़ें पूरी खबर 5. इंदौर में 10 साल की सबसे सर्द रात: पारा 5.7 डिग्री, पचमढ़ी रहा सबसे ठंडा मध्यप्रदेश में बर्फीली हवाओं से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इंदौर में रात का तापमान 5.7 डिग्री दर्ज हुआ, जो बीते 10 साल का सबसे कम है। पचमढ़ी 5.2 डिग्री के साथ प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा। भोपाल में लगातार तीसरे दिन शीतलहर चली और न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री रहा। मौसम विभाग ने कई जिलों में कोल्ड वेव और कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है। पढ़ें पूरी खबर 6. जबलपुर में चाइनीज ठेले वाले की सरेराह हत्या, आरोपी जमानत पर आया थाजबलपुर के शक्ति नगर में चाइनीज फूड ठेले संचालक मोनू चक्रवर्ती (40) की चार बदमाशों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर सरेराह हत्या कर दी। आरोपी अमन चक्रवर्ती हाल ही में जेल से छूटकर आया था और पांच दिन पुराने विवाद के चलते मोनू से बदला लेने पहुंचा। घायल मोनू को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर 7. पेंच में एक साथ दिखे 6 बाघ: जुगनी बाघिन पांच शावकों के साथ सड़क पार करते दिखीसिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व में सफारी के दौरान पर्यटकों को जुगनी बाघिन अपने पांच शावकों के साथ दिखाई दी। सड़क पार करते इस दुर्लभ नजारे को देखकर पर्यटक रोमांचित हो गए और उन्होंने वीडियो-फोटो बनाए। जुगनी पेंच की तीसरी बाघिन है, जिसने एक साथ पांच शावकों को जन्म दिया है। शावकों की उम्र ढाई से तीन महीने बताई जा रही है। पढ़ें पूरी खबर पॉजिटिव खबर8. बालाघाट अब नक्सल मुक्त: 12 नक्सलियों ने सरेंडर कर हथियार सौंपेबालाघाट जिले में 12 माओवादी कैडर ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया और दो AK-47 समेत कुल 12 हथियार सौंपे। जिले को अब आधिकारिक रूप से नक्सल मुक्त घोषित कर दिया है। एमएमसी जोन प्रभारी रामधेर मज्जी भी सरेंडर करने वालों में शामिल रहे। जिले में अब एक नक्सली सक्रिय है। सरेंडर करने वालों को राज्य की पुनर्वास नीति के तहत आर्थिक मदद और कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। खबर जरा हटके9. मांडू राम मंदिर गुरुकुल में इलेक्ट्रॉनिक रामायण से बच्चों को पाठ सिखाया जाएगामांडू के चतुर्भुज श्री राम मंदिर गुरुकुल में दिल्ली से लाई गई इलेक्ट्रॉनिक रामचरितमानस से बच्चों को पढ़ाई और सुनाई दोनों सीखने का अवसर मिलेगा। पेज पर वजन रखने मात्र से श्लोक सुनाई देते हैं। आचार्य पंडित शुभम त्रिवेदी सुबह-शाम पाठ कराएंगे। इसका उद्देश्य बच्चों में नैतिक शिक्षा, जीवन मूल्य, अनुशासन और भारतीय ज्ञान परंपरा के प्रति रुचि बढ़ाना है। पढ़ें पूरी खबर कल का बिग इवेंट10. छतरपुर के राजनगर में लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल होंगे CMसीएम डॉ. यादव मंगलवार को छतरपुर जिले के राजनगर में लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल होंगे। सम्मेलन में सीएम प्रदेश की 1.26 करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों के खाते में दिसंबर महीने की 1500 रुपए की राशि ट्रांसफर करेंगे।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 5:58 pm

झरिया में बंद घर से 8 लाख की चोरी:शादी में इटखोरी गया था परिवार; ताला तोड़ घर में घुसे चोर, लाखों के जेवर-नगदी गायब

धनबाद स्थित झरिया के तिसरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदकुइयां मोड़ स्थित न्यू कॉलोनी में एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने एक बंद बीसीसीएल क्वार्टर को निशाना बनाया और लाखों रुपए के जेवरात व नगदी चुरा लिए। यह घटना तब हुई, जब पवन साव का परिवार इटखोरी में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। चोरों ने सुने घर का फायदा उठाते हुए रविवार को मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ा। इसके बाद वे अंदर दाखिल हुए और भीतर से दरवाजा बंद कर आराम से चोरी की वारदात को अंजाम दिया। कमरों में सारा सामान बिखरा पड़ा था पीड़िता संगीता देवी ने बताया कि उन्हें पड़ोसी ने फोन पर चोरी की सूचना दी थी। जानकारी मिलते ही परिवार इटखोरी से वापस लौटा। घर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और कमरों में सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी की जांच करने पर 11 हजार रुपए नगद, एक सोने का चेन, पांच जोड़ी सोने के कान के बाले, पांच जोड़ी सोने के कंगन, चांदी के कई कंगन व चेन, चांदी की छड़ें, दो सोने की नथ, मंगलसूत्र, चांदी की सीकरी और चांदी के सिक्के गायब मिले। कुल मिलाकर, लगभग 8 लाख रुपए मूल्य के जेवरात और नगदी चोरी हुई है। कॉलोनी के निवासियों में भय का माहौल घटना की सूचना मिलते ही तीसरा थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की है और संदिग्धों की तलाश जारी है। इस वारदात के बाद कॉलोनी के निवासियों में भय का माहौल है। लोग अपनी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंतित हैं और पुलिस से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 5:58 pm

दिल्ली एनसीआर में उद्योग लगाने के लिए मिलेगी जमीन:जगतपुरा अपैरल पार्क से जुड़ा रीको और जेडीए का जमीन विवाद भी खत्म; रोजगार मिलेगा

अब दिल्ली एनसीआर में उद्योग लगाने के लिए बीडा (भिवाड़ी इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट अथॉरिटी) 209 हैक्टेयर जमीन रीको को देगा। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 के बाद कई उद्योगपति और कंपनियां एनसीआर इलाके में अपनी फैक्ट्रियां लगाने की तैयारी कर रहे हैं। इसे देखते हुए सरकार ने भी इसके लिए मंजूरी दे दी है। इससे उद्योगों को तुरंत जमीन मिल पाएगी और बीडा को लगभग 110 करोड़ रुपए का राजस्व मिल जाएगा, जिसे आस-पास के इलाकों के विकास पर खर्च किया जाएगा। सरकार का मानना है कि इस फैसले से नई इंडस्ट्रियल यूनिट्स की स्थापना आसान होगी और राज्य में निवेश के लिए बेहतर माहौल तैयार होगा। इसके अलावा 350 करोड़ बिलियन की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी। जगतपुरा अपैरल पार्क से जुड़ा विवाद भी खत्मवहीं जगतपुरा अपैरल पार्क से जुड़ा रीको और जेडीए का जमीन विवाद भी खत्म हो गया है। समझौते के बाद महल रोड पर होटल, सर्विस सेक्टर, ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर और ऑफिस जैसी गतिविधियों के लिए जमीन उपलब्ध होगी। इन फैसलों से महिलाओं और युवाओं के लिए रोजगार के नए मौके बनने की संभावना है। दरअसल, यह पार्क 2014 में करीब 122 एकड़ में बनाया गया था। यहां सिर्फ टेक्सटाइल और अपैरल उद्योगों को जमीन दी जाती है। जमीन देने को लेकर खातेदार लंबे समय से 25% विकसित जमीन की मांग कर रहे थे। जेडीए के पास इतनी विकसित जमीन नहीं थी इसलिए उसने रीको से अतिरिक्त जमीन मांगी थी। अब रीको और जेडीए के बीच हुए एमओयू के बाद रीको 4.57 हैक्टेयर जमीन जेडीए को देगा। यह जमीन 160 फीट रोड पर है, और इसे खातेदारों को विकसित कॉमर्शियल जमीन देने के लिए उपयोग किया जाएगा। जेडीए ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस कदम से महल रोड पर कॉमर्शियल गतिविधियों जैसे सेवा क्षेत्र, ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर, को-वर्किंग स्पेस, होटल और ऑफिस के लिए भी जमीन उपलब्ध होगी। महिलाओं और युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसरगारमेंट और अपैरल सेक्टर में ज्यादातर महिलाएं काम करती हैं इसलिए अपैरल पार्क में जमीन विवाद खत्म होने से महिलाओं के लिए भी रोजगार के नए मौके बनेंगे। पढ़े-लिखे युवाओं को भी आने वाले समय में अलग-अलग क्षेत्रों में अच्छी नौकरियां मिलने का रास्ता खुलेगा। जिन किसानों ने अपनी जमीन के बदले विकसित जमीन की मांग की थी, उन्हें भी इस फैसले से राहत मिली है।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 5:58 pm

एजीए के बेटे से मारपीट, फायरिंग:प्रयागराज में पांच नामजद समेत 17 पर रिपोर्ट, 28 दिन बाद एफआईआर

प्रयागराज में एजीए देवेन्द्र नाथ मिश्र ने घर में घुसकर बेटे से मारपीट, फायरिंग, धमकी देने और कीमती सामान चोरी करने का आरोप लगाया है। इस मामले में कर्नलगंज पुलिस ने सतीश श्रीवास्तव, उसके दामाद सूरजभान सिंह, आशीष यादव उर्फ सनी, सूरज भारतीय, आदित्य सिंह और दर्जनों अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। आरोपियों पर पहले से कई केस वादी ने पुलिस को बताया कि उनका चैम्बर और पार्किंग आवास के पास ही है। आरोप लगाया कि चैम्बर के बगल में रहने वाला सतीश लंबे समय से अपराधियों को संरक्षण देता है। उसके दामाद सूरजभान सिंह और साथी आशीष यादव उर्फ सनी पर हत्या, बलात्कार, असलहा रखने, तस्करी और अधिवक्ता पर बम फेंकने जैसे कई गंभीर मामले प्रयागराज और कासगंज के विभिन्न थानों में पहले से दर्ज हैं। 10 नवंबर की घटनाशिकायत के अनुसार 10 नवंबर की शाम काली स्कार्पियो में सवार दर्जनों अपराधी चैम्बर के सामने पार्किंग में बैठकर शराब पी रहे थे और अवैध असलहों से फायरिंग कर दहशत फैला रहे थे। उस समय उनके अधिवक्ता बेटे नृपेन्द्र नाथ मिश्र चैम्बर में पढ़ाई कर रहे थे। फावड़े से भी किया हमलाआरोप है कि विरोध करने पर सूरजभान सिंह, आशीष यादव, सतीश श्रीवास्तव, सूरज भारतीय, आदित्य सिंह और अन्य आरोपियों ने नृपेन्द्र को मारापीटा। कहा कि “इधर दिखे तो जान से मार देंगे।”मारपीट के दौरान नृपेन्द्र की एक तोले की सोने की चेन भी आशीष यादव ने छीन ली। आदित्य सिंह ने उन पर फावड़ा चलाकर जान से मारने की कोशिश की, लेकिन मोहल्ले वालों ने बचाया। पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोपआरोप है कि 112 पर सूचना देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन असलहों से लैस दर्जनों अपराधियों की न तो तलाशी ली और न ही कोई कार्रवाई की। इसके बाद 16 नवंबर को भी लगभग ढाई दर्जन अपराधी सतीश के संरक्षण में चैम्बर के सामने गाली-गलौज और फायरिंग करते रहे। दोबारा 112 पर कॉल करने के बावजूद कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई। आरोपियों ने चैम्बर का ताला तोड़कर कीमती सामान, महत्वपूर्ण कानूनी किताबें और फाइलें भी गायब कर दीं। हत्या के मामले में हाल ही में जेल से छूटावादी का आरोप है कि आरोपी सूरजभान सिंह ने 24 फरवरी को ममफोर्डगंज में एक युवक की हत्या कर दी थी और हाल ही में जेल से छूटकर आया है। स्थानीय पुलिस के संरक्षण के कारण उसके खिलाफ कोई बोलने की हिम्मत नहीं करता। विशेष टीम से जांच कराने की मांगप्रार्थी ने प्रार्थना-पत्र में कहा कि यदि स्थानीय पुलिस से अलग किसी विशेष टीम को जांच सौंपी जाए तो इस गैंग के पास भारी मात्रा में बम और पिस्टल बरामद हो जाएंगे। 10 नवंबर की घटना के बाद से पूरा परिवार सदमे में है और चैम्बर और पार्किंग इलाके में जाने में डर लग रहा है। कर्नलगंज प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों पक्षों में जमीन का विवाद है।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 5:57 pm

कृषि संयुक्त निदेशक ने यूरिया वितरण का निरीक्षण किया:बूंदी में अनियमितता मिलने पर विक्रेताओं को नोटिस जारी

बूंदी में संयुक्त निदेशक कृषि कौशल कुमार सोमानी ने यूरिया वितरण कार्य का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण सोमवार, 8 दिसंबर को रेबरपुरा ग्राम सेवा सहकारी समिति में किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यूरिया वितरण में आ रही समस्याओं की बारीकी से जांच की। संबंधित अधिकारियों को किसानों को दिए जाने वाले यूरिया वितरण में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए निर्देशित किया गया। करवर में उर्वरक आदान विक्रेताओं के निरीक्षण के दौरान, एफसीओ 1985 के अनुसार विक्रय में अनियमितता पाई गई। इस पर एक उर्वरक विक्रेता को कारण बताओ नोटिस जारी कर पाबंद किया गया। देई में भी उर्वरक विक्रेताओं को उर्वरक विक्रय की सूचना विभाग को समय पर नहीं देने के कारण नोटिस जारी किया गया। उन्हें भविष्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए गए। सोमानी ने केवीएसएस देई में उर्वरक विक्रय की जानकारी ली और करवर किसान सेवा केंद्र का भी निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान सहायक निदेशक कृषि राजेश कुमार शर्मा और अन्य सहायक कृषि अधिकारी भी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 5:57 pm

पुलिस की बहादुरी, आग में फंसे परिवार को बचाया:आगरा में जमीन पर लेट-लेटकर घर के अंदर गए, फिर एक-एक कर लोगों को बाहर निकाला

आगरा में रविवार को थाना हरी पर्वत क्षेत्र स्थित विजय नगर कॉलोनी के त्रिवेणी क्रिस्टल अपार्टमेंट में चौथी मंजिल पर आग लग गयी थी। आग इतनी भयानक थी कि घर के मेन गेट और खिड़कियों से आग और बचाने की आवाज आ रही थी। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मी ने टॉप फ्लोर से रस्सी डालकर घर के अंदर गए। और अपनी जान जोखिम में डाल कर पूरे परिवार को बचाया। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई। जिसमें बचाने बाले पुलिस कर्मियों की जमकर तारीफ की जा रही है। इसके बाद भास्कर से बात करते हुए, पुलिस ने आग से लड़ते हुए पूरे परिवार को कैसे बचाया इसका मंजर बताया। फायर ब्रिगेड ने जान पर खेल कर निकाला फायर ऑफिसर महेंद्र प्रसाद बाजपेयी ने बताया-त्रिवेणी अपार्टमेंट में चौथी मंजिल पर आग लगने की सुचना थी। सबसे पहले तीन पुलिस कर्मियों को सुचना मिली थी। जिनके साथ दो फायर गाड़ियों को भेजा था। लेकिन आग इतनी भीषण थी कि सभी रास्ते ब्लॉक थे। इसके बाद टॉप फ्लोर से रस्सी डाली और खिड़की को बाहर से तोड़ कर अंदर गए। इसमें हमने लोगों को आग से बचाया भी और आग को बुझाया भी। टीम के रामकेश ने सही समय पर बहादुरी दिखाई। और अंदर फंसे हुए लोगों को जान की परवा न करते हुए। बिना किसी चोट के बाहर निकाला। इसकी प्रशंसा मौके पर मौजूद ACP साहब ने भी की। रामकेश और पंकज ने जान पर खेल कर बचाई तीन लोगों की जान रामकेश ने बताया- जब में मौके पर पहुंचा था, जिस फ्लेट में आग लई थी। उस फ्लोर से महिला की चीखने की आवाज आ रही थी। जिसमें से एक महिला बोल रही थी कि भईया बचा लो प्लीज बचा लो। लेकिन जिस जगह आग लई थी। उस जगह पर काफी लोग मौजूद थे। आग बहुत भीषण थी। जिसकी वजह से ऐसा लग रहा था। कि ये लोग बच पाएंगे या नहीं। क्यों की आग बहुत ज्यादा थी। पूरी टीम ने हिम्मत नहीं हारी और घर में जाने का प्रयास किया। लेकिन प्रयास सफल नहीं हुआ, क्यों कि आग बहुत तेज थी। इसके बाद हमने अपने को पूरा पानी भीगा लीया। जिसमें में और मेरा साथी पंकज ने जमीन में लेट-लेट कर घर के अंदर गए। आग इतनी तेज थी की आग की वजह से कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। और दूसरी ओर से लोगों के बचाने की आवाज आ रही थी। घर के अंदर तीन लोग थे, जिसमें दो महिला और एक व्यक्ति आग में फंसे हुए थे। जिन्हें सुरक्षित बचा लिया। अब पूरा मामला विस्तार से जानिए... आगरा के विजय नगर में त्रिवेणी अपार्टमेंट में गैस लीक होने के चलते फ्लैट में आग लग गई। फ्लैट से आग की लपटें और धुआं उठने लगा। देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड भी पहुंच गई। आग में परिवार के लोग फंस गए थे। उन्हें बमुश्किल बाहर निकाला गया। त्रिवेणी अपार्टमेंट के तीसरे फ्लोर पर राजीव अग्रवाल रहते हैं। बताया गया है कि उनके घर में गैस लीक होने के चलते आग लग गई। आग की लपटें फ्लैट की खिड़कियों से बाहर निकलने लगी। धुआं उठने लगा। लोगों ने धुआं उठते देखा तो शोर मचाया। घर में राजीव की पत्नी रंजना अग्रवाल, बेटी गुड़िया, बेटा रजत और उनकी पत्नी शिवानी थे। करीब एक घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया। एक व्यक्ति आग से झुलस गया है। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। आग से घर में रखा सामान जल गया है। हरी पर्वत थाना प्रभारी नीरज शर्मा ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। कोई जनहानि नहीं हुई है।बचाओ की आवाज आ रही थी फायर कर्मी रामकेश ने बताया कि वो आग बुझाने के लिए सीढ़ी के रास्ते गए थे, लेकिन वहां तपिश बहुत थी। एक मिनट खड़ा होना मुश्किल था। ऐसे में वो छत पर गए। वहां से रस्सी के सहारे बाहर बरामद में उतरे। अंदर आग और धुआं था। दो लोग एक तरफ और बुजुर्ग महिला कमरे में थी। बचाओ बचाओ की आवाज आ रही थीं। ऐसे में उन्होंने सोचा कि अब इन्हें बचाना है।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 5:55 pm

मथुरा में व्यापारी की हत्या और लूट का खुलासा:गांव के 4 युवकों ने मिलकर किया हमला, पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

मथुरा के थाना बरसाना क्षेत्र में 4 दिसंबर की रात हुई व्यापारी की हत्या और लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार, व्यापारी के गांव के ही चार युवकों ने पहले व्यापारी पर लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला किया और उसकी हत्या कर दी। इसके बाद पास में मौजूद नगद रुपए, मोबाइल और अन्य सामान लूटकर आरोपी फरार हो गए। 4 दिसंबर की देर रात तक थाना बरसाना क्षेत्र के गांव डहौरली निवासी महादेव पुत्र खच्चर जब घर नहीं पहुंचे, तो परिजन चिंतित हो गए। इसके बाद परिवार और ग्रामीण उनकी तलाश में निकले। गांव से कुछ दूरी पर ग्रामीणों ने महादेव की खेत में पड़ी बाइक देखी। टॉर्च की रोशनी में देखने पर वहां खून की लकीर दिखाई दी। खून की लकीर का अनुसरण कर ग्रामीण सूखे पड़े कुएं तक पहुंचे, जहां महादेव का शव मिला। इस मामले में महादेव के भाई गणपत ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने शक के आधार पर युवक को किया गिरफ्तारपुलिस ने मामले की जांच शुरू की और परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ की। जांच के दौरान शक गांव के रहने वाले सोनू पर गया। सोनू और महादेव के बीच किसी बात को लेकर विवाद था, साथ ही महादेव की दुकान के कुछ पैसे सोनू से उधार थे। शक के आधार पर पुलिस ने सोनू को हिरासत में लिया। पूछताछ में सोनू ने बताया कि महादेव का उसके साथी गुलशन से भी विवाद था। दोनों ने मिलकर महादेव को सबक सिखाने की योजना बनाई थी। बहन और मां पर की थी अशोभनीय टिप्पणी सोनू और गुलशन को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने फिर पूछताछ की। जिसमें सोनू ने बताया कि महादेव परचून की दुकान करता था। वह अक्सर उसकी बहन और गुलशन की मां को लेकर अशोभनीय टिप्पणी करता था। जिससे वह कई बार गांव वालों के सामने खुद को अपमानित महसूस करते थे। एक दिन महादेव ने सोनू से दुकान के सामान की उधारी न चुकाने पर बहन को उसके पास छोड़ने की शर्त रख दी। जिसके बाद सोनू और गुलशन आग बबूला हो गए और महादेव की हत्या की साजिश बनाने लगे। इस तरह दिया वारदात को अंजाम सोनू ने बताया 4 दिसंबर की रात करीब 9 बजे जब महादेव अपनी दुकान बंद कर जाने लगा तब गुलशन ने मैसेज किया। इसके बाद सोनू,गुलशन और उनके 2 साथी सचिन व मोहित रास्ते में खड़े हो गए। जैसे ही महादेव अपनी बाइक से आया तो उसे रोक लिया और गाली गलौज शुरू कर दी। इसका महादेव ने विरोध किया तो उसके साथ लाठी डंडों से मारपीट करना शुरू कर दिया और उसे खेत में खींच ले गए। जहां नुकीले पत्थर से तब तक वार करते रहे जब तक की उसकी मौत नहीं हो गई। इसके बाद उसके शव को खींच कर पास बने सूखे कुएं में ले गए और फैंक दिया। आरोपियों ने हत्या की वारदात को लूट की वजह दिखाने के लिए उसके पास मौजूद 4500/ रुपए नगद दुकान की चाबी और मोबाइल फोन लूट लिया। पुलिस ने चारों आरोपियों को सोमवार को यशोदा कुंड के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 तमंचा,कारतूस और वारदात में प्रयोग किए गए डंडे,नुकीला पत्थर,लूटा गया थैला,मोबाइल और चाबी बरामद की।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 5:53 pm

ग्रील में फंसा बुज़ुर्ग का पैर:लोगों की सूझबूझ से बची जान, कटर से हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन

कटनी जिला अस्पताल के मुख्य गेट पर एक बुज़ुर्ग व्यक्ति का पैर लोहे की ग्रिल में फंस गया। स्थानीय लोगों की सूझबूझ और गैस कटर की मदद से उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया। यह घटना आज दोपहर हुई, जिसका वीडियो भी सामने आया है। जानकारी के अनुसार, कटनी कोतवाली क्षेत्र निवासी राम खिलावन अपनी दवा लेने जिला अस्पताल पहुंचे थे। अस्पताल से बाहर निकलते समय मुख्य गेट के पास बनी नीचे की ग्रिल को पार करते हुए उनका पैर फिसलकर ग्रिल के अंदर बुरी तरह फंस गया। राम खिलावन ने कई बार अपना पैर निकालने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए। मौके पर मौजूद दुकानदार और राहगीरों ने भी मदद का प्रयास किया, लेकिन ग्रिल की मजबूत पकड़ के कारण पैर बाहर नहीं निकल सका। इसके बाद, पास ही मौजूद एक गैस कटिंग करने वाले युवक को बुलाया गया। युवक ने सावधानीपूर्वक ग्रिल को काटा और फंसे हुए पैर को सुरक्षित बाहर निकाला। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद राम खिलावन को हल्की चोटें आई हैं, लेकिन वे पूरी तरह सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 5:47 pm

आगरा-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा:दो महिलाओं और एक बच्ची की मौत, 24 घंटे में 9 लोगों की जान गई

मथुरा। फरह थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा–दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। तेज रफ्तार ट्रक द्वारा बाइक सवार परिवार को रौंदे जाने की इस घटना में गुड्डी (50), उनकी बेटी रुख़सार (18) और डेढ़ वर्षीय नातिन माही की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा पुत्र इवराइल गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद अस्पताल परिसर से लेकर गांव तक मातम पसरा हुआ है। मृतक महिला गुड्डी के छोटे पुत्र इलियास ने घटना के बारे में बताया कि उनके बड़े भाई इवराइल की पत्नी अर्शी ने ऑपरेशन से बेटे को जन्म दिया था। प्रसव के बाद उसे फरह के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिवार में तीन बेटी जन्म के बाद बेटे के जन्म से खुशी का माहौल था। सोमवार सुबह इवराइल अपनी मां गुड्डी (50 वर्ष), बहन रुख़सार (18 वर्ष) और अपनी छोटी बेटी माही (उम्र लगभग डेढ़ वर्ष) को बाइक से अस्पताल लेकर आया था, ताकि नवजात बच्चे और भाभी की देखभाल की जा सके। शाम करीब पांच बजे इवराइल तीनों को बाइक पर बैठाकर अपने गांव साधनखेड़ा, थाना अछनेरा, जनपद आगरा वापस लौट रहा था। इलियास के अनुसार जैसे ही वे अस्पताल से कुछ ही दूरी पर पहुंचे, तभी तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद गुड्डी, रुख़सार और माही उछलकर सड़क पर गिर गईं, जहां ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बाइक चालक इवराइल गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा। घायल इवराइल को एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है और मामले की जांच जारी है। इलियास ने रोते हुए बताया कि उनके भाई की पत्नी अर्शी के तीन बेटी बाद यह बेटा ऑपरेशन से हुआ था। बेटे के जन्म की खुशी कुछ ही घंटों में मातम में बदल गई। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ............... पढ़ें ये भी जरूरी खबर... ब्रेजा ट्रैक्टर में घुसी...बैंक मैनेजर समेत 3 दोस्तों की मौत:बांके बिहारी के दर्शन करने जा रहे थे, कार आधी पिचकी मथुरा में तेज रफ्तार ब्रेजा कार ट्रैक्टर में घुस गई। हादसे में 3 दोस्तों की मौत हो गई, जबकि एक घायल है। सभी शाहजहांपुर से बांके बिहारी के दर्शन करने वृंदावन जा रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से पिचक गया। आगे बैठे दोनों युवकों का शव सीट से चिपक गए। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस शवों को कार का शीशा तोड़कर निकाल पाई। इसके बाद उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। वहीं, घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से भाग गया। हादसा बरेली-मथुरा हाईवे पर थाना राया क्षेत्र में सोमवार तड़के 3 बजे हुआ। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 5:47 pm

NSUI ने CM को पत्र भेज की FIR की मांग:VIT में बिना रजिस्ट्रेशन चल रहा था क्लिनिक, ना इलाज और ना ही मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था

वीआईटी विश्वविद्यालय परिसर में हाल ही में हुई तोड़फोड़ और आगजनी की घटना के बाद स्थिति अब तक सामान्य नहीं हुई हैं। इधर, अब परिसर में बिना किसी वैध अनुमति के संचालित हो रहे क्लिनिक को लेकर नाराजगी बढ़ती जा रही है। उच्च शिक्षा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, वीआईटी में बिना रजिस्ट्रेशन के क्लिनिक संचालित हो रहा था। उसमें इलाज की पर्याप्त व्यवस्थाएं नहीं थी और ना ही मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट के पुख्ता इंतजाम थे। इसी रिपोर्ट का हवाला देते हुए अब भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने इसे छात्रों व स्टाफ की सुरक्षा से सीधा खिलवाड़ बताया है। इस संबंध में NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मुख्य सचिव सहित स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों को शिकायत कर तत्काल FIR दर्ज करने, क्लिनिक को सील करने और जिम्मेदारों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। जानकारी शासन के दस्तावेजों में दर्जपरमार ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन के अवर सचिव वीरन सिंह भलावी के पत्र में स्पष्ट स्वीकार किया गया कि वीआईटी विश्वविद्यालय ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO), सीहोर से कोई अनुमति नहीं ली गई। साथ ही, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से भी कोई अनापत्ति प्रमाणपत्र या लाइसेंस प्राप्त नहीं किया गया। यह जानकारी स्वयं शासन के दस्तावेज में दर्ज है। जिससे साबित होता है कि विश्वविद्यालय परिसर के भीतर संचालित क्लिनिक पूरी तरह गैरकानूनी है। इसी लापरवाही से बिगड़ी 35 छात्रों की हालतNSUI ने पत्र लिखा कि क्लिनिक में तैनात अनधिकृत और अप्रमाणित स्वास्थ्यकर्मी की गंभीर लापरवाही के कारण लगभग 35 छात्र छात्राएं गंभीर बीमारी का शिकार हो गए। बिना वैध अनुमति, बिना योग्य चिकित्सकीय स्टाफ और बिना मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल के चलाए जा रहे इस क्लिनिक में गलत उपचार तथा असुरक्षित चिकित्सा पद्धतियों के चलते छात्रों की हालत लगातार बिगड़ती रही। स्थिति इतनी भयावह हो गई कि इलाज में देरी और गलत दवाइयों के कारण एक छात्र की दर्दनाक मृत्यु हो गई। यह घटना विश्वविद्यालय कुप्रबंधन एवं लापरवाही को उजागर करती है । छुट्टियां भी 20 तक बढ़ाईइधर, विश्वविद्यालय प्रशासन ने छुट्टियां 20 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। पहले 8 दिसंबर से दोबारा एकेडमिक सेशन शुरू होने थे। बता दें, 26 नवंबर को हुई घटना ने उग्र रूप ले लिया था। जिसके बाद अब तक वीआईटी की स्थिति स्थिर नहीं हो सकी है। एनएसयूआई के पत्र में लिखी मुख्य बातें एनएसयूआई ने शासन से की यह मांग यह खबर भी पढ़ें... घटिया खाने के विरोध पर चांटे पड़े, लगा दी आग मध्य प्रदेश के सीहोर स्थित वीआईटी (वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) यूनिवर्सिटी में छात्रों का उग्र प्रदर्शन बुधवार को भी जारी रहा। सुबह यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग में कुछ छात्रों ने फिर आग लगा दी। पूरी खबर यहां पढ़ें...

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 5:46 pm

एबीवीपी पेटलावद ने डॉ. अंबेडकर पर संगोष्ठी की:छात्रों को बाबा साहेब के विचारों से विकसित भारत के लिए प्रेरित किया

झाबुआ जिले के पेटलावद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने सोमवार को संदीपनी विद्यालय में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन और विचारों पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ परिषद् गीत के साथ हुआ, जिसके बाद अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। इस संगोष्ठी में थाना प्रभारी निर्भय सिंह भूरिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्राचार्य पूरालाल चौहान विशेष अतिथि थे, जबकि झाबुआ विभाग संयोजक प्रकाश परमार ने मुख्य वक्ता की भूमिका निभाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, थाना प्रभारी निर्भय भूरिया ने विद्यार्थियों को बाबा साहेब की शिक्षाओं से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। प्राचार्य पूरालाल चौहान ने भी छात्रों को डॉ. अंबेडकर के संघर्षपूर्ण जीवन से सीख लेने और उसे अपने जीवन में उतारने की बात कही। मुख्य वक्ता प्रकाश परमार ने विद्यार्थियों को डॉ. अंबेडकर की संपूर्ण जीवनी से परिचित कराया। उन्होंने अपने उद्बोधन में एक महत्त्वपूर्ण संदेश देते हुए कहा कि बाबा साहेब के विचारों पर चलकर यहां बैठा प्रत्येक विद्यार्थी 2047 के विकसित भारत का नेतृत्व करेगा। संगोष्ठी का संचालन निलेश कटारा ने किया। अंत में, नगर मंत्री गौरव बालोरिया ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों, अतिथियों और शिक्षकगणों का आभार व्यक्त किया। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायी रहा।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 5:46 pm

पुलिस से बचने के लिए श्मशान में छुपा गैंगस्टर:मर्डर की प्लानिंग कर रहा था, जोधपुर में पुलिस ने किया गिरफ्तार

उदयपुर पुलिस का इनामी बदमाश और गैंगस्टर नरेश हरिजन जोधपुर में पकड़ा गया है। जोधपुर की महामंदिर थाना पुलिस ने नरेश को उसके साथी अमन ​वाल्मिकी के साथ श्मशान से पकड़ा। आरोपियों से 3 पिस्टल, 2 कारतूस और एक क्रेटा कार भी बरामद की। नरेश के खिलाफ 37 मामले दर्ज हैं। नरेश पर उदयपुर पुलिस ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। वो हिस्ट्रीशीटर प्रवीण वसीटा की मर्डर की प्लानिंग कर रहा था। दोनों गैंग (नरेश-प्रवीण) के बीच लंबे समय से झगड़ा है। इससे पहले उदयपुर में लगातार नरेश गैंग के गुर्गे पकड़े जाते रहे हैं। माना जा रहा है कि उदयपुर पुलिस भी नरेश हरिजन को प्रोडक्शन वारंट पर जल्द उदयपुर ला सकती है। जोधपुर पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश ने बताया- पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ आपराधिक तत्व यहां घूम रहे हैं। DCP PD नित्या की मॉनिटरिंग में इस सूचना को बीट कॉन्स्टेबल प्रकाश ने डेवलप किया। इसके आधार पर नरेश हरिजन और अमन वाल्मीकि को गिरफ्तार किया। नरेश के खिलाफ उदयपुर पुलिस ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था। नरेश अपने गैंग के साथ उदयपुर के ही हार्डकोर अपराधी प्रवीण वसीटा की हत्या की साजिश रच रहा था। प्रवीण भी अंबामाता थाने का हिस्ट्रीशीटर है। जोधपुर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपी जोधपुर में किन किन जगहों पर रहा इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपी कुछ दिनों तक श्मशान घाट में भी रहा। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वो शादी में शामिल होने के लिए आए। मध्यप्रदेश से हथियार खरीदकर लाए थे।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 5:46 pm

दुर्गावास में 18.20 लाख के विकास कार्य:जिला परिषद सदस्य राजेंद्र बागड़ी ने किया लोकार्पण, ग्रामीणों ने जताया आभार

ब्यावर की ग्राम पंचायत दुर्गावास में शुक्रवार को 18 लाख 20 हजार रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। जिला परिषद सदस्य एडवोकेट राजेंद्र बागड़ी ने इन कार्यों का शुभारंभ किया, जिन्हें जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा द्वारा स्वीकृत किया गया था। इन परियोजनाओं से ग्रामीण विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है। लोकार्पित किए गए प्रमुख कार्यों में ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पुस्तकालय भवन का निर्माण शामिल है। इसके अतिरिक्त, ग्राम खेड़ा में देवनारायण मंदिर के पास एक ट्यूबवेल मय टंकी और तिलोक सिंह के घर के पास सीसी सड़क का निर्माण भी पूरा किया गया है। अन्य महत्वपूर्ण कार्यों में ग्राम दुर्गावास के खेल मैदान में ट्यूबवेल एवं पानी की टंकी का निर्माण, नाका का बाड़िया रामावास में श्मशान घाट का विकास कार्य, और राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल दुर्गावास के खेल मैदान में ट्यूबवेल मय टंकी की स्थापना शामिल है। स्कूल में स्थापित ट्यूबवेल से विद्यार्थियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था सुदृढ़ होगी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत दुर्गावास के प्रशासक हरि सिंह रावत, ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र रिणवा, उपप्राचार्य राजेंद्र सिंह रावत, कनिष्ठ लिपिक श्रवण कुमार, समाजसेवी महेंद्र सिंह, लक्की प्रजापत, प्रताप सिंह, शिक्षक कमल, वार्ड पंचगण, ग्रामीणजन, महिलाएं और पंचायत स्टाफ सहित कई वरिष्ठजन मौजूद रहे। वक्ताओं ने कार्यक्रम में कहा कि इन विकास कार्यों के पूर्ण होने से ग्राम दुर्गावास और खेड़ा के आमजन को महत्वपूर्ण सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही, शिक्षा और खेल गतिविधियों की गुणवत्ता में भी सुधार होगा, जिससे क्षेत्र के समग्र विकास को बढ़ावा मिलेगा।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 5:44 pm

पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघिन पी-142 शावकों संग दिखी:शावकों के बारे में वन विभाग को पता नहीं, नागपुर के पर्यटकों ने बनाया वीडियो

पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघिन पी-142 को अपने तीन शावकों के साथ विचरण करते देखा गया है। नागपुर से आए पर्यटकों ने इसका वीडियो बनाया, जिसे गाइड अरुण यादव ने सोशल मीडिया पर साझा किया। यह घटना सोमवार, 8 दिसंबर को हुई। वर्ष 2008-09 में बाघ विहीन हो चुके पन्ना टाइगर रिजर्व में अब लगभग सौ बाघ हो चुके हैं। इस रोमांचक दृश्य को मडला और हिनौता गेट दोनों क्षेत्रों से पर्यटकों द्वारा देखा जा रहा है। बाघिन के साथ शावकों का दिखना पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन, वन्यजीव प्रेमियों और जिलेवासियों के लिए खुशी का विषय है। बाघों की बढ़ती संख्या और उनकी आसान साइटिंग से पन्ना में पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। पन्ना टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मोहित सूद ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वे एक-दो दिन बाद ही बाघिन द्वारा शावकों को जन्म देने की पुष्टि कर पाएंगे। सूद ने बताया कि वीडियो सामने आया है, लेकिन अभी वे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में व्यस्त हैं और जानकारी जुटाने के बाद ही विस्तृत विवरण दे पाएंगे।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 5:44 pm

यमुनानगर में महिला स्वास्थ्य कर्मी से ऑनलाइन ठगी:वर्क फ्रॉम होम के नाम पर 99 हजार रुपए ठगे, टास्क देकर फंसाया

यमुनानगर के व्यासपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत महिला के साथ इंस्टाग्राम और टेलीग्राम के जरिए बड़ी ठगी हुई है। ठगों ने महिला को ऑनलाइन टास्क देकर अपने चंगुल में फंसाया, जिसके बाद पेड टास्क देकर उससे 98 हजार 700 रुपए ठग लिए। साइबर थाना पुलिस महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 7 सितंबर को उसने इंस्टाग्राम पर एक आकर्षक विज्ञापन देखा, जिसमें “वर्क फ्रॉम होम” करके मोटी कमाई का लालच दिया गया था। विज्ञापन में दिया गया लिंक क्लिक करने पर एक वॉट्सऐप नंबर पर मैसेज आया और वहां से दूसरा लिंक भेजा गया। आसान टास्क देकर जाल में फंसाया लिंक खोलते ही वह एक टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ गई। ग्रुप में पहले कुछ आसान टास्क दिए गए, जिन्हें पूरा करने पर उसके खाते में 400 रुपए ट्रांसफर कर दिए गए। इससे विश्वास जीतने के बाद ठगों ने पेड टास्क शुरू कर दिए। महिला ने बताया कि अलग-अलग पेड टास्क के नाम पर उससे कुल 98,700 रुपए विभिन्न खातों में जमा कराए गए। जब महिला ने कमाई निकालने (विदड्रॉ) की कोशिश की तो पैसा नहीं निकला और अकाउंट में तरह-तरह के बहाने बनाए जाने लगे। तब उसे साइबर ठगी का शक हुआ। उसने तुरंत राष्ट्रीय साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी व आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। छोटी राशि देकर विश्वास जीतकर ऐंठे रुपए पुलिस का कहना है कि वर्क फ्रॉम होम, ऑनलाइन टास्क और हाई रिटर्न के नाम पर चल रहे इस तरह के फर्जी ग्रुप तेजी से फैल रहे हैं। लोग पहले छोटी राशि देकर विश्वास जीतते हैं और फिर बड़ी रकम ऐंठ लेते हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर आने वाले ऐसे लिंक पर क्लिक न करें और कोई भी पैसा ट्रांसफर करने से पहले सावधानी बरतें।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 5:44 pm

भीलवाड़ा में व्यापारियों ने किया अतिक्रमण का विरोध:2 घंटे बाजार बंद रखा, प्रदर्शन किया; आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग

भीलवाड़ा शहर में सोमवार को दिरा मार्केट व्यापार एसोसिएशन के बैनर तले व्यापारियों बाजार बंद रखा। साथ ही नगर निगम कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। व्यापारियों का कहना है कि स्टेशन रोड पर अतिक्रम बढ़ रहा है। इससे दुकानदारों का व्यापार प्रभावित हो रहा है। इसी के विरोध में बंद किया गया और प्रदर्शन किया है। कई बार शिकायत की लेकिन समाधान नहीं व्यापारियों ने कहा- लंबे समय से सड़क पर अतिक्रमण है। आवागमन बाधित रहता है। नगर निगम इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहा। बार-बार शिकायत करने के बावजूद अतिक्रमण हटाने की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही, इसके कारण व्यापार प्रभावित हो रहा है। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन जल्द कार्रवाई नहीं करता तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। दुकान पर आने वाले ग्राहकों से करते हैं बदसलूकी इंदिरा मार्केट व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष गोवर्धन जेठानी ने बताया- आज इंदिरा मार्केट की यह हालत हो गई है कि कोई भी कस्टमर यहां पर आना पसंद नहीं कर रहा है। क्योंकि पुराने कपड़े बेचने वाले आगे सड़क पर बैठे रहते हैं। वे बदसलूकी करते हैं। व्यापारियों को धमकी देते हैं। भीलवाड़ा का इंदिरा मार्केट सबसे पुराना बाजार है लेकिन यह हालात बद से बदतर हो गए हैं। व्यापार 20% भी नहीं रह गया है। हमारी मांग है कि बाहर से आए इन अतिक्रमण कारियों को हटाया जाए, ताकि हमारी ग्राहकी वापस चल सके। जान-माल की धमकियां दी जाती है व्यापारी प्रकाश ने बताया- सोमवार को इंदिरा मार्केट व्यापार एसोसिएशन के सभी व्यापारी नगर निगम आयुक्त हेमाराम चौधरी के पास आए। इंदिरा मार्केट व्यापारी इन कपड़े बेचने वालों से इतना आहत हो चुका है कि वह अपनी दुकान में प्रवेश नहीं कर पा रहा। आज हालात ऐसे हो गए हैं कि व्यापारी अपनी दुकान बेचने के लिए मजबूर हैं। इन कपड़े बेचने वालों द्वारा हमें जान-माल की धमकियां दी जाती है। आज हम सभी व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे हैं। हमारी मांग है कि हमें इस समस्या से निदान दिलाया जाए।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 5:44 pm

झांसी स्टेशन पर भी यात्रियों को राहत नहीं:फ्लाइट की जगह चुनी ट्रेन, फिर भी नहीं मिली सीट, अब ग्वालियर और बीना जा रहे यात्री

झांसी स्टेशन पर ट्रेन की उम्मीद में पहुंच रहे हवाई जहाज से सफर करने वाले यात्रियों को यहां भी राहत नहीं मिल पा रही है। झांसी स्टेशन आने वालीं ट्रेनें पहले ही रद्द हैं या उन्हें वॉशेबल एप्रोन बनने के चलते डायवर्ट कर दिया गया है। ऐसे में अब लोग ग्वालियर और बीना स्टेशन पहुंच रहे हैं। वहीं, जिन लोगों को वेटिंग टिकट मिला था, उनके टिकट भी कन्फर्म नहीं हो पा रहे हैं। 31 ट्रेनों को डायवर्ट किया बता दें कि इंडिगो एयर लाइन्स में चल रही समस्या के चलते यात्री अपने मंजिल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। ऐसे में परेशान होकर लोग ट्रेनों का विकल्प देख रहे हैं। इसी उम्मीद में लोग झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पहुंच रहे हैं। लेकिन, यहां से भी उन्हें राहत नहीं मिल पा रही है। बता दें कि अभी सर्दी के सीजन और स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-3 पर बन रहे वॉशेबल एप्रोन के चलते 31 ट्रेनों को ग्वालियर और बीना स्टेशनों से डायवर्ट कर दिया गया है। इसके अलावा 22 ट्रेनें ऐसी भी हैं, जिनका संचालन ही नहीं हो रहा है। डायवर्ट की गईं ट्रेनें सफर के लिहाज से महत्वपूर्ण हैं, जो बड़े शहरों की तरफ जाती हैं। लेकिन 45 दिन तक वह झांसी नहीं आएंगी। वहीं, जो ट्रेनें अभी चल रही हैं, उनमें सीट तो दूर की बात है, वेटिंग टिकट तक नहीं मिल पा रही है। ये ट्रेनें नहीं आईं झांसी • ट्रेन नंबर 12172 हरिद्वार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 28 नवंबर से 6 जनवरी तक अपने बदले हुए रूट मथुरा-बयाना-सागरिया-रूठियाई-बीना के रास्ते चलेगी लोकमान्य तिलक जाएगी। • ट्रेन नंबर 22456 कालका-साईनगर शिरडी एक्सप्रेस 27 नवंबर से 4 जनवरी तक अपने बदले हुए रूट मथुरा -बयाना-सागरिया-रूठियाई-बीना के रास्ते साईनगर शिरडी पहुंचेगी। • ट्रेन नवंबर 12214 दिल्ली सराय रोहिल्ला-यशवंतपुर एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 5 जनवरी तक बदले हुए रूट मथुरा-बयाना-सागरिया-रूठियाई-बीना के रास्ते यशवंतपुर जाएगी। • ट्रेन नंबर 12754 हजरत निजामुद्दीन-नांदेड़ एक्सप्रेस 26 नवंबर से 7 जनवरी तक बदले हुए रूट मथुरा -बयाना-सागरिया-रूठियाई-बीना के रास्ते नांदेड़ पहुंचेगी। • ट्रेन नंबर 16318 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कन्याकुमारी एक्सप्रेस 24 नवंबर से 5 जनवरी तक बदले हुए रूट मथुरा-बयाना-सागरिया-रूठियाई-बीना के रास्ते कन्याकुमारी पहुंचेगी। • ट्रेन नंबर 20494 चंडीगढ़-मदुरै एक्सप्रेस 28 नवंबर से 5 जनवरी तक बदले रूट मथुरा-बयाना सागरिया-रूठियाई-बीना के रास्ते मदुरै पहुंचेगी। • ट्रेन नंबर 16032 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस 25 नवंबर से 6 जनवरी तक बदले रूट मथुरा-बयाना-सागरिया-रूठियाई-बीना के रास्ते चेन्नई जाएगी। • ट्रेन नंबर 16788 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस 27 नवंबर से 1 जनवरी तक बदले हुए रूट मथुरा-बयाना-सागरिया-रूठियाई-बीना के रास्ते तिरुनेलवेली पहुंचेगी। • ट्रेन नंबर 14314 बरेली-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 29 नवंबर से 3 जनवरी तक बदले हुए रूट मथुरा -बयाना-सागरिया-रूठियाई-बीना के रास्ते से लोकमान्य तिलक पहुंचेगी। • ट्रेन नंबर 14320 बरेली-इंदौर एक्सप्रेस 26 से 7 जनवरी तक अपने बदले हुए रूट ग्वालियर-गुना-बीना के रास्ते इंदौर पहुंचेगी। • ट्रेन नंबर 12162 आगरा कैंट-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 29 नवंबर से 3 जनवरी तक अपने बदले हुए रूट ग्वालियर-गुना-बीना के रास्ते लोकमान्य तिलक पहुंचेगी। • ट्रेन नंबर 22706 जम्मू तवी-तिरुपति एक्सप्रेस 28 नवंबर से 2 जनवरी तक अपने बदले हुए रूट ग्वालियर-गुना-बीना के रास्ते तिरुपति पहुंचेगी। • ट्रेन नंबर 12752 जम्मू तवी-नांदेड़ एक्सप्रेस 30 नवंबर से 4 जनवरी तक अपने बदले हुए रूट ग्वालियर-गुना-बीना के रास्ते नांदेड़ पहुंचेगी। • ट्रेन नंबर 22408 हजरत निजामुद्दीन-अंबिकापुर एक्सप्रेस 25 नवंबर से 6 जनवरी तक अपने बदले हुए रूट ग्वालियर-गुना-बीना के रास्ते अंबिकापुर पहुंचेगी। • ट्रेन नंबर 11078 जम्मू तवी-पुणे एक्सप्रेस 24 नवंबर से जनवरी तक अपने बदले हुए रूट ग्वालियर-गुना-बिना के रास्ते पुणे जाएगी। • ट्रेन नंबर 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 5 जनवरी तक अपने बदले हुए रूट कानपुर-इटावा-ग्वालियर-गुना के रास्ते अहमदाबाद जाएगी। • ट्रेन नंबर 09465 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल एक्सप्रेस 28 नवंबर से 2 जनवरी तक अपने बदले हुए रूट गुना-ग्वालियर-इटावा-कानपुर के रास्ते दरभंगा पहुंचेगी। • ट्रेन नंबर 11123 ग्वालियर-बरौनी मेल 25 नवंबर से 8 जनवरी तक अपने बदले हुए रूट ग्वालियर-इटावा, कानपुर के रास्ते बरौनी पहुंचेगी। • ट्रेन नंबर 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल 24 नवंबर से 7 जनवरी तक अपने बदले हुए रूट कानपुर-इटावा के रास्ते ग्वालियर पहुंचेगी। • ट्रेन नंबर 04137 ग्वालियर-बरौनी स्पेशल एक्सप्रेस 26 नवंबर से 7 जनवरी तक अपने बदले हुए रूट इटावा-गोविंदपुरी के रास्ते बरौनी पहुंचेगी। • ट्रेन नंबर 04138 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल एक्सप्रेस 24 नवंबर से 5 जनवरी तक अपने बदले हुए रूट गोविंदपुरी-इटावा के रास्ते ग्वालियर पहुंचेगी। • ट्रेन नंबर 22129 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस 25 नवंबर से 6 जनवरी तक अपने बदले हुए रूट महोबा-खजुराहो-ललितपुर के रास्ते अयोध्या पहुंचेगी। • ट्रेन नंबर 22130 अयोध्या कैंट-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 26 नवंबर से 1 जनवरी तक अपने बदले हुए रूट ललितपुर-खजुराहो-महोबा के रास्ते लोकमान्य तिलक पहुंचेगी। • ट्रेन नंबर 04155 सूबेदारगंज-उधना स्पेशल एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 5 जनवरी तक अपने बदले हुए रूट सूबेदारगंज-प्रयागराज-मानिकपुर-सतना-इटारसी के रास्ते उधना पहुंचेगी। • ट्रेन नंबर 04156 उधना-सूबेदारगंज स्पेशल एक्सप्रेस 25 नवंबर से 6 जनवरी तक अपने बदले हुए रूट इटारसी-सतना-मानिकपुर-प्रयागराज के रास्त्व सूबेदारगंज पहुंचेगी। • ट्रेन नंबर 09189 मुंबई सेंट्रल-कटिहार स्पेशल एक्सप्रेस 29 नवंबर से 3 जनवरी तक अपने बदले हुए रूट प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर-कटनी मुड़वारा-बीना के रास्ते कटिहार पहुंचेगी। • ट्रेन नंबर 09190 कटिहार-मुंबई सेंट्रल स्पेशल एक्सप्रेस 25 नवंबर से 1 जनवरी तक अपने बदले हुए रूट बीना-कटनी मुड़वारा-कटनी-मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी के रास्ते मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। • ट्रेन नंबर 06529 सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल-गोमतीनगर स्पेशल एक्सप्रेस 24 नवंबर से 5 जनवरी तक अपने बदले हुए रूट गोविंदपुरी-भीमसेन-सतना-इटारसी स्ते गोमतीनगर पहुंचेगी। • ट्रेन नंबर 06530 गोमतीनगर-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल स्पेशल एक्सप्रेस 28 नवंबर से 2 जनवरी तक अपने बदले हुए रूट इटारसी-सतना-भीमसेन गोविंदपुरी के रास्ते सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल पहुंचेगी।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 5:44 pm

शाजापुर जिला अस्पताल में व्यवस्था सुधरी:विधायक की फटकार के बाद नर्स को नोटिस, पूछताछ काउंटर बदला

शाजापुर जिला अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों से दुर्व्यवहार की शिकायतों के बाद सोमवार को व्यवस्थाओं में सुधार किया गया है। यह कार्रवाई भाजपा विधायक अरुण भीमावद की फटकार के बाद हुई। विधायक ने रविवार को अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था। भाजपा विधायक अरुण भीमावद से अस्पताल कर्मचारियों द्वारा फोन पर सही तरीके से बात न करने के बाद यह निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन हरकत मे आया। अस्पताल में गर्भवती महिलाओं और उनके परिजनों को जानकारी उपलब्ध कराने के लिए डिलीवरी वार्ड में स्थित पूछताछ काउंटर को अंदर से बाहर मुख्य स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया है। इससे मरीजों और उनके परिजनों को सीधे आवश्यक जानकारी मिल सकेगी। ये था मामला सिविल सर्जन डॉ. बीएस मैना ने नर्स प्रीति देवगन के खिलाफ आम लोगों से गलत व्यवहार की शिकायत को गंभीरता से लिया है। उन्हें दो दिन के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया गया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। ग्राम खेड़ा बमौरी की एक गर्भवती महिला को कलर डॉप्लर जांच की सलाह दी गई थी, जो अस्पताल में उपलब्ध नहीं है। परिजनों ने निजी सेंटर से जांच कराई थी। बाद में महिला को जिला अस्पताल लाया गया, जहां सुरक्षित डिलीवरी कराई गई। परिजनों ने आरोप लगाया था कि कर्मचारियों ने उनसे और विधायक से ठीक से बात नहीं की थी। विधायक के निर्देश पर अस्पताल कर्मियों को मरीजों और उनके परिजनों के साथ सभ्य और शालीन व्यवहार करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 5:43 pm

नूंह से नशा तस्कर अरेस्ट:बाइक से गांजा बेचने के लिए जा रहा था आरोपी,1.400 किलोग्राम गांजा बरामद

हरियाणा के नूंह जिले की तावडू सीआईए की टीम ने 1 किलो 400 ग्राम मादक पदार्थ गांजा सहित एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।आरोपी के कब्जे से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। इस मामले में सदर तावडू थाना पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने गांजा अडबर निवासी मुबिन उर्फ मुब्बी से खरीदा था। पुलिस अब पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी हुई है। पुलिस को देखकर भागने लगा आरोपी अपराध जांच शाखा प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि ताहिर उर्फ बिल्लू निवासी सहसौला पट्टी पाटुका अपनी मोटरसाइकिल पर गांजा लेकर सोहना की ओर जाने वाला है। इस सूचना के आधार पर टीम ने पाटुका गांव के पास नाकाबंदी की। कुछ ही देर बाद एक मोटरसाइकिल चालक पुलिस को देखकर वापस मुड़ने लगा, जिसे पुलिस टीम ने काबू कर लिया। आरोपी की तलाशी ली गई तो दौरान आरोपी के ट्रैकसूट में एक काली पॉलीथिन से 1.440 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह गांजा अडबर निवासी मुबिन उर्फ मुब्बी से खरीदा था। टीम ने ताहिर से मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 5:41 pm