डिजिटल समाचार स्रोत

यमुनानगर में आबादी के पास आया तेंदुआ, VIDEO:ग्रामीण दहशत में, रातभर लाठी डंडे लेकर खेतों में डटे रहे, वन अधिकारी भी पहुंचे

यमुनानगर में मंगलवार की रात को आहलुवाला और जड़ोदा गांव के पास एक तेंदुआ दिखाई दिया है, जिससे ग्रामीण दहशत में आ गए। तेंदुआ जड़ोदा के जंगल की आउटर लाइन पर देर रात तक करीब चार घंटे तक बैठा रहा, जिसे ग्रामीणों ने अपने मोबाइल कैमरा में कैद किया। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस व वाइल्ड लाइफ को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को अपने घरों में रहने को कहा। वहीं मौके पर पहुंची वाइल्ड लाइफ की टीम ने भी ग्रामीणों को तेंदुए के नजदीक नहीं जाने की सलाह दी। तेंदुआ इस इलाके में कैसे पहुंचा अभी इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने पहली बार इस जानवर को इस जंगल के पास देखा है। झाड़ियों में छिपकर बैठा था ग्रामीण मानिक ने बताया कि वह रात को करीब सात बजे अपने दोस्तों के साथ जंगल के पास आया था। इस दौरान उन्होंने देखा कि झाड़ियों में कोई जानवर बैठा हुआ है। उन्हें लगा कि शायद कोई कुत्ता यहां आया होगा। जब हलचल काफी बढ़ गई तो उन्होंने लाइट जलाकर देखा तो सामने तेंदूआ था। तेंदुए को देख उन सभी के होश उड़ गए। वह तुंरत भागकर अपनी गाड़ी में बैठे और उसे कैमरे में कैद किया। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस व वाइल्ड लाइफ विभाग को दी। मौके पर दोनों टीमें पहुंच गई। मानिक ने बताया कि वाइल्ड लाइफ की टीम मौके पर तो आई, लेकिन तेंदुए को पकड़ा नहीं। आबादी से मात्र 400 मीटर की दूरी पर इस जंगल एरिया से आबादी मात्र 400 मीटर की दूरी पर है। ऐसे में कई लोग सुबह के समय काम से खेतों की तरफ आते हैं तो यह उनके लिए खतरा है। वहीं रात को अगर यह तेंदुआ आबादी के बीच घुस आया तो बड़ा खतरा बन सकता है। तेंदुआ देखते में पूरा व्यस्क है। जड़ोदा का यह जंगल करीब दो किलोमीटर एरिया में फैला हुआ है। वाइल्ड लाइफ विभाग कलेसर वन रक्षक हरीश धीमान ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक तेंदुआ आहलुवाला गांव के पास दिखाई दिया है। वे मौके पर पहुंचे हैं। तेंदुए ने अभी कोई नुकसान नहीं किया है। रेस्क्यू के लिए वे उच्च अधिकारियों से बातचीत करेंगे। पहाड़ी एरिया से अक्सर जंगली जानवर उतरकर नीचे आते रहे हैं। शिवालिक की बैल्ट के आसपास इनका देखा जाना आम बात है।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 2:17 am

गोरखपुर में सफल हुए जटिल हार्ट बाइपास सर्जरी:लखनऊ-दिल्ली में नहीं करा पाए थे इलाज, मरीज बोले- डॉ ने भगवान बनकर बचाए जान

रीजेंसी हॉस्पिटल, गोरखपुर की कार्डियक टीम ने 78 वर्षीय बलवंत की जान एक बेहद जटिल और हाई रिस्क वाली कोरोनरी आर्टरी बाईपास ग्राफ्टिंग (CABG) सर्जरी कर बचा ली। इलाज के बाद मरीज़ बोले दिल्ली लखनऊ भटकने के बाद गोरखपुर में डॉक्टरों की टीम ने भगवान बनाकर मरीज जान बचा ली। मरीज की उम्र ज्यादा होने के साथ-साथ उन्हें हृदय और फेफड़ों की कई गंभीर बीमारियाँ थीं, जिससे यह मामला और भी चुनौतीपूर्ण हो गया था। इसके बावजूद विशेषज्ञ डॉक्टर्स ने बेहतरीन योजना, टीमवर्क और आधुनिक सुविधाओं के आधार पर सर्जरी को सफलतापूर्वक पूरा किया। गंभीर हालत में पहुंचे थे मरीज बलवंत को लगातार सीने में तेज़ दर्द और दवाइयों से भी नियंत्रित न होने वाले लक्षणों के कारण अस्पताल लाया गया। जांच में पता चला कि उन्हें कोरोनरी आर्टरी डिजीज, लेफ्ट वेंट्रिकुलर डिस्फंक्शन, पुराना हार्ट अटैक, मध्यम COPD और हाई ब्लड प्रेशर जैसी गंभीर समस्याएँ हैं। डॉक्टरों ने तय किया कि उनकी जान बचाने के लिए मल्टी-वेसल बाईपास सर्जरी करना जरूरी है। सर्जरी करने वाली टीम यह मुश्किल सर्जरी सीनियर कार्डियक सर्जन डॉ. लोकेश शेखर जायसवाल ने अपनी टीम के साथ मिलकर की। मरीज के इलाज में कंसल्टेंट कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. मेजर अभिनव श्रीवास्तव और डॉ. प्रियंका ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दोनों ने मरीज की हालत और उपचार से जुड़े जरूरी पहलू साझा किए। डॉ. लोकेश जायसवाल ने बताया “इस उम्र के मरीजों में, खासकर जब कई बीमारियाँ एक साथ हों, सर्जरी करना बेहद चुनौतीपूर्ण होता है। टीम के बीच सही तालमेल, सही समय पर लिया गया निर्णय और अच्छी मेडिकल योजना की वजह से यह सर्जरी सफल हो सकी।” उन्होंने बताया कि सर्जरी के बाद मरीज को कार्डियक ICU में लगातार मॉनिटर किया गया। COPD को ध्यान में रखते हुए उन्हें खासतौर पर रेस्पिरेटरी और हेमोडायनामिक सपोर्ट दिया गया। कुछ दिनों में उनकी स्थिति लगातार बेहतर होती गई और फेफड़ों की कार्य क्षमता में सुधार नजर आया। मरीज को सर्जरी के 6 दिन बाद स्थिर स्थिति में डिस्चार्ज कर दिया गया। डिस्चार्ज के समय वे बिना दर्द के सामान्य रूप से सांस ले पा रहे थे। एनेस्थीसिया विभाग की भूमिका एनेस्थीसिया विभाग के HOD डॉ. हरबंजन सिंह सैनी ने कहा- “कार्डियक सर्जरी में एनेस्थीसिया की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है। ऑपरेशन से पहले मरीज की तैयारी, ऑपरेशन के दौरान स्थिरता और बाद में मॉनिटरिंग—इन सबमें एनेस्थीसिया टीम की विशेषज्ञता जरूरी होती है।” उन्होंने बताया कि रीजेंसी हॉस्पिटल में कार्डियक एनेस्थीसिया की अनुभवी टीम उपलब्ध है, जो कठिन से कठिन केस को सुरक्षित तरीके से संभालने में सक्षम है। रीजेंसी हॉस्पिटल गोरखपुर के यूनिट हेड संदीप शर्मा ने कहा- “हम क्षेत्र के सबसे उन्नत कार्डियक सेंटरों में से एक हैं। हमारे पास फुल-टाइम कार्डियक सर्जन, कार्डियोलॉजिस्ट और कार्डियक एनेस्थीसिया विभाग मौजूद है। इस जटिल सर्जरी की सफलता से साबित होता है कि गोरखपुर और आसपास के मरीजों को अब बड़े शहरों में जाने की जरूरत नहीं है।”

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 2:15 am

आजमगढ़ में 11 किसानों पर लगाया गया जुर्माना:फसल अवशेषों को जलाने के मामले में की गई कार्रवाई कई बार दिए जा चुके हैं निर्देश

आजमगढ़ जिले के डीएम रविंद्र कुमार के निर्देश पर जिले के उप कृषि निदेशक आशीष कुमार ने जिले में पराली जलाने की बढ़ती घटनाओं को ध्यान में रखते हुए निर्देश जारी किए हैं। बावजूद इसके लगातार जिले में पराली जलाए जाने की शिकायतें मिल रही हैं। इसके साथ ही बिना पराली प्रबंधन के यदि कहीं पर भी कंबाइन मशीन चलती पाई गई तो उसे सीज किया जाएगा। राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के अनुसार फसल अवशेष जलाया जाना कानूनी रूप से निषिद्ध है। इसके उल्लंघन पर संबंधित के विरुद्ध विधिक कार्यवाही का प्रावधान है। जनपद में धान की कटाई प्रगति पर है। किसानों द्वारा फसल अवशेषों को जलाने की भी घटनाएं परिलक्षित हो रही हैं। 11 किसानों के ऊपर लगाया गया जुर्माना ऐसे में सख्त रवैया अपनाते हुए जनपद में अब तक खरीफ 2025 सत्र में पराली जलाने वाले 11 किसानों के विरूद्ध जुर्माने की कार्यवाही की गयी है। जिन किसानों के ऊपर जुर्माना लगाया गया है उनमें कृषक भानी पुत्र रामदेव, जितेन्द्र पुत्र रामदेव, जयराम पुत्र राघुपति, अशोक कुमार पुत्र राधेश्यामपर विपुल ओझा पुत्र अवध कुमार तथा अन्य दोषी कृषकों के ऊपर राजस्व विभाग द्वारा नियमानुसार कुल 17500 का अर्थदण्ड आरोपित किया गया है। जिले के डीएम रविंद्र कुमार ने निर्देश दिया है कि प्रत्येक ग्राम प्रधान और क्षेत्रीय लेखपाल की जिम्मेदारी होगी कि वह अपने क्षेत्र में फसल अवशेष जलाने की घटनाओं को न होने दें। जिले में पराली प्रबंधन की जागरूकता के लिए तीन प्रचार वाहन चलाए जा रहे हैं। इसके साथ ही विगत तीन वर्षों में जिन इलाकों में पराली जलने की घटनाएं हुई हैं। वहां पर प्रचार वाहन जरूर भेजें।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 1:16 am

यमुनानगर में इलेक्ट्रिक स्कूटर के शोरूम में लगी आग:10 फायरब्रिगेड गाड़ियों ने 4 घंटे में पाया काबू, 60 स्कूटर जलकर राख

यमुनानगर में मंगलवार की रात जगाधरी में बस अड्‌डे के समीप इलेक्ट्रिक स्कूटर के शोरूम में आग लग गई। अंदर से निकल रहे धुएं पर जब पड़ोस से एक व्यक्ति की नजर पड़ी तो तुरंत मालिक को फोन किया। सूचना मिलते ही पुलिस व दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद करीब 10 गाड़ियों से आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट वजह सामने आई है। इस आगजनी में शोरूम में खड़ी 60 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर जलकर राख हो गए। वहीं दुकान में रखे लेपटॉप और रिकार्ड भी नष्ट हो गया। लगातार भड़कती रही आग व्यासपुर निवासी गगन मलिक ने बताया कि अंबाला रोड पर उनकी कान्हा ऑटोमोबाइलस के नाम से जेलियो कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर का शोरूम है। रात करीब साढ़े सात बजे वह अपने शोरूम को अच्छे लॉक करके गए थे। करीब आधे घंटे बाद उनके पास फोन आया कि उनके शोरूम के अंदर से धुआं निकल रहा है। मौके पर पहुंचे तो देखा अंदर आग लगी हुई थी। इतने में पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने पहले शोरूम के आगे से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग लगातार भड़कती रही। उसके बाद शोरूम के पिछले दरवाजे पर जाकर देखा तो वहां से लपटें बाहर निकल रही थीं। शोरूम की दीवारों में आई दरारें ऐसे में दमकल की दो गाड़ियां तुरंत पीछे पहुंची और कर्मचारी आग पर काबू पाने लगे। आग इतनी भयानक थी कि आस पडोस के लोग भी दहशत में आ गए। शोरूम की दीवारों में भी दरारें आ गईं। आग पर काबू पाते समय इन्वर्टर के बिजली के कारण चिंगारियां उठती रहीं। लगातार पानी के छिड़काव से 10 बजे तक आग कम हुई, जिसके बाद करीब रात 12 बजे तक पूरी तरफ से काबू पाया गया। जगाधरी सिटी थाना से राकेश कुमार ने बताया कि सूचान मिलते ही मौके पर पहुंचे हैं। आग लगने का अभी तक कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। प्राथमिक जांच में ऐसा लग रहा है कि शायद आग शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी है। आग जनी ने कोई हताहत नहीं है, लेकिन आर्थिक नुकसान भारी हुआ है।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 12:55 am

जहां पुलिस रहने से डरती है, भास्कर ने बिताई रात:पुलिस के लिए बने क्वार्टर 22 साल से खाली पड़े, लोग बोले- यहां भूतों का वास, इसलिए खंडहर

सागर पुलिस, अपराधियों के दिलों में दहशत पैदा करने के लिए जानी जाती है, लेकिन अब खुद वह एक अजीब डर से जूझ रही है…भूतों का डर। सुरखी में बने पुलिस क्वार्टर पिछले 22 सालों से खाली पड़े हैं, क्योंकि कोई भी पुलिसकर्मी यहां रहने को तैयार नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन क्वार्टरों पर भूतों का साया है और इस डर से पुलिस भी खौफजदा है। हालांकि पुलिस अफसर आधिकारिक तौर पर यहां सुविधाओं की कमी बताकर शिफ्ट न होने की बात कहते हैं, लेकिन दबी जुबान में वे भी भूत-प्रेत की बात मानते हैं। यही कारण है कि पुलिसकर्मी थाने से सिर्फ एक किलोमीटर दूर स्थित इन क्वार्टरों में शिफ्ट नहीं हो पा रहे हैं। दैनिक भास्कर की टीम ने इन क्वार्टरों में रात बिताई। पढ़िए पूरी रिपोर्ट... सबसे पहले जान लीजिए यहां बने सरकारी क्वाटर्स के बारे में... सुरखी में पुलिस क्वार्टर का निर्माण 2003-04 में हुआ था। इसका उद्देश्य सुरखी थाने के पुलिसकर्मियों को आवास प्रदान करना था। क्वार्टर सुरखी नगर से करीब 1 किलोमीटर दूर सुनसान इलाके में बनाए गए। हालांकि, क्वार्टर के निर्माण और आरक्षण के बाद भी, कोई भी पुलिसकर्मी यहां रहने के लिए नहीं गया। क्वार्टर में 8 परिवारों के रहने की व्यवस्था थी‌। दो मंजिल भवन में नीचे 4 और ऊपर 4 पुलिसकर्मी रह सकते हैं। जिसमें प्रत्येक क्वार्टर में दो रूम, किचन, बाथरूम और गैलरी बनाई गई है। इसके अलावा पीछे तरफ वाहन पार्किंग के लिए रूम बनाया गया है। जहां पुलिसकर्मी अपनी बाइक रख सकते थे। स्थानीय लोगों का मानना है कि इन क्वार्टरों पर शैतानी ताकतों का पहरा है, जिसके कारण पुलिसकर्मी यहां रहने से डरते हैं। इसके विपरीत, सुरखी थाने के कुछ कर्मचारियों का कहना है कि भूत-प्रेत जैसी कोई चीज नहीं होती है और जब से वे यहां आए हैं, क्वार्टर खंडहर पड़े हैं। दीवारों पर स्लोगन, बिजली बोर्ड उखड़े मिले इस क्षेत्र में भूत-प्रेत का साया है। स्थानीय लोगों की इस कहानी को परखने के लिए दैनिक भास्कर की टीम सुरखी पहुंची। यहां शाम ढलते ही खंडहर हो चुके दो मंजिला पुलिस क्वार्टर के पास पहुंच गई। यह आवास सुरखी नगर से करीब एक किमी दूर और नेशनल हाईवे-44 से सटकर बने हुए हैं। वर्तमान में इसके पास एक वेयर हाउस बना है और आस-पास में खेत हैं। इस समय यहां फसल लहलहा रही है और किसान यहां रखवाली के लिए रात बिता रहे हैं। जैसे-जैसे समय गुजरा अंधेरा गहराता गया। हाईवे से लगे होने से गाड़ियों के गुजरने की आवाजें तो आ रही थीं, लेकिन घुप अंधेरे के कारण अब पुलिस क्वार्टर डरावने लगने लगे थे। रात के 11 बजते-बजते पूरे इलाका अजीब से सन्नाटे में समा चुका था। भीतर जाने में डर लग रहा था। मन में लोगों की कहानियां भी घूम रही थीं। हालांकि, भास्कर टीम ने रात बिताने के साथ ही घर के भीतर जाने का तय किया। अंधेरे को दूर करने के लिए मोबाइल की रोशनी का सहारा लिया। टीम पुलिस क्वार्टर के अंदर दाखिल हुई। रात के 12 बज चुके थे। जिस डर को खोजने के लिए टीम यहां पहुंची थी, वह तो नजर नहीं आया, लेकिन जिस ओर देखो शराब की बोतलें और टूटे कांच बिखरे दिखे। दरवाजे, खिड़कियां और कांच के मानो निशां ही बचे हुए थे। बिजली बोर्ड उखड़े हुए थे। टूटी टाइल्स, दीवारों पर बनी अजीबोगरीब आकृतियां जरूर यहां डराने के लिए काफी थीं। साथ ही दीवारों में तरह-तरह के स्लोगन भी लिखे हुए थे। पहली मंजिल पर अंधेरा और खिड़कियां टूटी मिली रात के करीब 2 बज चुके थे, लेकिन किसी प्रकार के साए की यहां आहट सुनाई नहीं दी। टीम पुलिस क्वार्टर की दूसरी मंजिल पर पहुंची। अंधेरे में अचानक मोबाइल की रोशनी देख कुछ पंछी उड़े, जिससे हल्की घबराहट हुई, लेकिन हिम्मत जुटाकर टीम कमरों के अंदर दाखिल हुए। यहां भी दरवाजे, खिड़की, टाइल्स, बिजली बोर्ड समेत दीवारों में टूट-फूट नजर आई। कमरों में गंदगी फैली हुई थी। चारों तरफ शराब की बोतलों के टूटे कांच पड़े थे। दीवारों में असामाजिक तत्वों द्वारा आपत्तिजनक शब्द लिखे हुए थे। रातभर टीम पुलिस क्वार्टर में यहां-वहां घूमती रही, लेकिन किसी साए का अहसास नहीं हुआ और न ही कोई डर जैसा माहौल दिखा। टीम को तो कोई शैतानी साया नहीं, सब यहां से यही समझकर बाहर निकली तो यह सिर्फ एक अंधविश्वास या फिर मन का वहम है। इन पुलिस क्वार्टरों के निर्माण और जगह चिंहित में लापरवाही का नतीजा है कि आज यह क्वार्टर खंडहर में तब्दील हो गए और एक भी पुलिसकर्मी रहने के लिए नहीं आया। व्यवस्थाएं नहीं होने से रहने नहीं गए पुलिसकर्मीविभाग के लोग बताते हैं कि जिस समय सुरखी में इन पुलिस क्वार्टरों का निर्माण हुआ, उस समय सुरखी में विकास बहुत कम था। पुलिस क्वार्टर के आसपास खेत और सुनसान इलाका था। यहां न तो बिजली थी और न ही पीने के लिए पानी की व्यवस्था। इसके साथ ही सुनसान इलाके में रात के समय परिवार के साथ रहने में डर लगता था। मूलभूत व्यवस्थाएं नहीं होने के कारण पुलिसकर्मी इन क्वार्टरों में रहने के लिए नहीं गए थे। थाना परिसर में खस्ताहाल क्वार्टर में रहने मजबूरवर्तमान में सुरखी थाना में पदस्थ पुलिसकर्मी थाना परिसर में बने वर्षों पुराने जर्जर पुलिस आवास में रहने मजबूर हैं। आवासों की स्थिति यह है कि यह कभी भी धराशाही हो सकते हैं। खप्पर वाली छत से बारिश में पानी टपकता है। खप्परों पर घास लगी हुई है। जीव-जंतुओं का हमेशा खतरा बना रहता है। लेकिन अच्छे शासकीय आवास नहीं होने से मजबूरी में पुलिसकर्मी इन जर्जर क्वार्टर में रह रहे हैं। साथ ही इस और न तो पुलिस कप्तान का ध्यान है और न ही कोई जिम्मेदार इसकी सुध लेना चाहता है। एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा से बात की गई तो उनका कहना था कि क्वार्टर पुराने हैं। फाइल देखकर और मौके का निरीक्षण करने के बाद ही कुछ कह पाऊंगा। अभी इस विषय पर कुछ नहीं कह सकता‌।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 12:27 am

परमवीर मेजर शैतान सिंह का 63वां बलिदान दिवस समारोह:प्रशानिक ,सैन्य अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों ने किया नमन

1962 के भारत -चीन युद्ध में शौर्य व वीरता का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले परमवीर चक्र विजेता मेजर शैतान सिंह का 63वा बलिदान दिवस मंगलवार को जोधपुर के पावटा स्थित परमवीर सर्किल पर स्थित मेजर शैतान सिंह की प्रतिमा के समक्ष गरिमामय राजकीय व सैन्य समारोह में आयोजित हुआ। संभागीय आयुक्त व परमवीर मेजर शैतान सिंह के पुत्र ने पुष्यचक्र पर अर्पित किए। संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह व परमवीर मेजर शैतान सिंह के पुत्र नरपत सिंह भाटी ,डिप्टी जीओसी जोधपुर सब एरिया ब्रिगेडियर राहुल मोहन सेठ ,ब्रिगेडियर विजयंत यादव, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल डी एस खंगारोत , कर्नल वेर्टन अमृत कुलकर्णी,मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के प्रशासक कर्नल अजय सिंह शेखावत,स्क्वाड्रन लीडर सी पी सिंह ,ग्रुप कैप्टन राकेश नंदा ,मेजर शैतान सिंह के भाई कमांडेंट पृथ्वी सिंह भाटी ,महेंद्र सिंह राठौड़ , चून सिंह राठौड़ ,शिवमंगल सिंह,राजेंद्र सिंह लीलियाँ ,मनोहर सिंह टालनपुर ,जालम सिंह ,हमीर सिंह सोढा , भूपेंद्र सिंह साकड़ा , कैप्टन जसवंत सिंह चाम्पावत ,देवी सिंह चाडी , भैरू सिंह ,अर्जुन सिंह भाटी , श्रवण सिंह भाटी ,मानवेंद्र सिंह ,सवाई सिंह, गोपाल सिंह,राजेंद्र सिंह भाटी , कैप्टन राम सिंह, सज्जन सिंह ,मांगीलाल चौधरी,उगम सिंह , सैनिक कल्याण कार्यालय के प्रकाश टाक , सहित अनेक पूर्व सैन्य अधिकारियों व गौरव सेनानियों व नागरिकों ने पुष्पांजलि अर्पित की । महाराजा हनवन्त सैनिक चौपासनी स्कूल के विद्यार्थियों ने अर्पित की पुष्पांजलि बलिदान दिवस के अवसर पर महाराजा श्री हनवन्त सैनिक स्कूल चौपासनी के 35 विद्यार्थियों ने कैप्टन रुमा पीटर ,रिनी हाडा ,सूबेदार मेजर सुरेंद्र सिंह ,सूबेदार मेजर हनुमान सिंह की देखरेख में परमवीर मेजर शैतान सिंह को पुष्पांजलि अर्पित की । सशस्त्र सलामी दी गई इस अवसर पर एक मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री बटालियन ( 340 मैकेनाइज्ड ब्रिगेड का हिस्सा ) ने सशस्त्र सलामी व गार्ड ऑफ ऑनर दी। पुलिस व यातायात व्यवस्था बेहतर समारोह के दौरान पुलिस उप अधीक्षक बुद्धाराम व पुलिस इंस्पेक्टर सीताराम खोजा के निर्देशन में पुलिस व यातायात पुलिस द्वारा बेहतर व्यवस्था की गई ।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 12:26 am

उज्जैन में ऑफिस में घुसकर युवक को चाकू मारे:वीडियो में हमलावर भागते हुए नजर आए, व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा के चलते हमले की आशंका

उज्जैन में तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक को उसके ऑफिस में घुसकर चाकू मारकर घायल कर दिया। घटना के दो दिन बाद चाकू मारने का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। जिसमें आरोपी चाकू मारने के बाद भागते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। शांति नगर निवासी अमन प्रजापति का मुनिनगर स्थित दो तालाब पर ऑनलाइन क्लीन नामक ऑफिस है। घटना सोमवार की है। करीब 12 बजे तीन लड़के मुंह पर कपड़ा बांधे आए और पहले तो काम बंद करने के लिए धमकाया व उसे काम बंद करने के लिए धमकाया फिर चाकू मारकर भाग गए। घायल होने पर अमन के साथी अस्पताल ले गए। सूचना मिलते ही नानाखेड़ा थाना पुलिस अमन से जानकारी लेने पहुंची। उसने अपने प्रतिस्पर्धी रिश्तेदार पर हमला करवाने की शंका जताई है। घटना में आरोपी पास ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गए हैं। जिसके आधार पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 12:10 am

जीतू पटवारी ने आधी रात तक की गोवर्धन परिक्रमा:मथुरा-वृंदावन में 21 KM पैदल चले; 52 साल के हुए PCC चीफ, सादगी से मनाएंगे जन्मदिन

मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी मंगलवार रात को यूपी के मथुरा-वृंदावन में गोवर्धन परिक्रमा करने पहुंचे। पटवारी ने आधी रात तक करीब 21 किलोमीटर की पैदल परिक्रमा की। जीतू पटवारी का बुधवार को 52 वां जन्मदिन है। उन्होंने जन्मदिन के मौके पर गोवर्धन परिक्रमा कर भगवान से अच्छी खेती और किसानों के साथ प्रदेश की खुशहाली की कामना की। उन्होंने मंगलवार रात करीब 8 बजे पदयात्रा शुरू की और करीब 12:30 बजे 21 किलोमीटर की परिक्रमा पूरी की। गोवर्धन परिक्रमा का मार्ग

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 12:09 am

बेटे की हत्या करने वाली मां को जमानत:हाईकोर्ट ने सो रहे बेटे का गला घोंट कर मारने वाली सौतेली मां को छः साल बाद दी जमानत

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने घर में साथ सो रहे सौतेले बेटे को गला घोंट कर मारने की आरोपी सौतेली मां मिनता देवी की जमानत मंजूर कर ली है। प्रकरण कौशांबी जनपद के पिपरी थाने में दर्ज है। यह आदेश न्यायमूर्ति सिद्धार्थ तथा न्यायमूर्ति प्रशांत मिश्रा-प्रथम की खंडपीठ ने दिया है। अपीलार्थी छह फरवरी 2020 से जेल में बंद है। कोर्ट ने कुछ शर्तें भी लगाई हैं। कहा है कि वह इस अदालत की अनुमति बिना कोई स्थाई संपत्ति का हस्तांतरण, विक्रय या उस पर प्रभार नहीं कर सकेगी। अभियोजन कथानक के अनुसार अपीलार्थी ने अपने सौतेले बेटे की गला घोंटकर उस समय हत्या कर दी थी जब वह अपने पति और तीन बच्चों के साथ कमरे में सो रही थी। दलील दी कि घटना उस कमरे में हुई जहां पति-पत्नी अपने तीन बच्चों के साथ सो रहे थे। यह सिर्फ अनुमान है कि सौतेली मां होने के नाते, उसने कथित अपराध किया है। उसके पति पर यह साबित करने का भार था कि अपराध न तो उसने किया और न ही अपीलार्थी ने। कमरे के अंदर क्या हुआ, यह मिनता के पति को ही सबसे अच्छी तरह पता है, लेकिन उसका नाम इस मामले में नहीं है। यह सिर्फ समाज की सामान्य धारणा के आधार पर है। कोई भी चश्मदीद बच्चे की गवाही निचली अदालत में नहीं ली गई। अपीलार्थी का कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। सरकार ने जमानत का पुरजोर विरोध किया। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद कहा कि इस न्यायालय में प्रतिदिन सौ से अधिक आपराधिक अपीलें सूचीबद्ध होती हैं और सभी पर गुण-दोष के आधार पर निर्णय देना मानवीय रूप से संभव नहीं है। अपील पर निकट भविष्य में सुनवाई की संभावना बहुत कम है, इसलिए जमानत अर्जी स्वीकार की जाती है। जेल से रिहाई की तारीख से एक महीने की अवधि के भीतर जुर्माने की 50 प्रतिशत राशि जमा करने का निर्देश भी कोर्ट ने दिया है।शेष राशि की वसूली रोक दी है।साथ ही सजा भी निलंबित कर दिया है। अपील को सुनवाई के लिए नियमानुसार सूचीबद्ध करने का भी आदेश दिया।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 12:08 am

ग्वालियर-झांसी हाईवे हादसा; ट्रैक्टर-ट्रॉल‍ी चालक गिरफ्तार:बोला-मैं तो सीधे आ रहा था, पीछे से आकर फॉर्च्यूनर टकराई, लाशें देखकर घबरा गया

ग्वालियर-झांसी हाईवे पर मालवा कॉलेज के सामने सिकरौदा तिराहा पर एक फॉर्च्यूनर अचानक आगे चल रही रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी। जिसमें पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मंगलवार शाम को रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली का चालक पुलिस के हाथ आ गया है। पुलिस ने दतिया से आरोपी ट्रैक्टर चालक को पकड़ा है। पकड़े जाने के बाद उसने पूछताछ में बताया है कि मैं, तो रॉयल्टी कटाकर हाईवे पर अपनी साइड पर सीधे चला आ रहा था। तेज धमाके के साथ एक कार ट्रॉली में आकर घुस गई। टक्कर का धक्का इतना तेज था कि मैं सीट से गिर गया था।' जब मैंने पीछे जाकर देखा तो उसमें कोई जिंदा नहीं था। इतनी लाशें देखकर मैं घबरा गया और भाग गया। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर उसकी सुनाई कहानी को क्रॉस चेक कर रही है। रविवार की सुबह 6.02 बजे ग्वालियर-झांसी हाईवे पर हुए सड़क हादसे में पांच युवाओं की मौत के मामले में पुलिस ने मंगलवार को आरोपी ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक को दतिया उसके बहनोई के बुआ के घर से गिरफ्तार कर लिया है। हादसे के लिए जिम्मेदार रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पिछोर के शंकरपुर निवासी 20 वर्षीय लोकेन्द्र पुत्र रामनाथ बघेल चला रहा था। यह घटना के बाद से ही फरार था। सोमवार को पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली मालिक भोला गुर्जर को पकड़ा था, उससे पूछताछ के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक की लोकेशन मिली थी। पुलिस को पता लगा था कि आरोपी अपने छोटे बहनोई की बुआ कस्तूरी देवी निवासी बिलासपुर लांच दतिया में छुपा हुआ है। जिसके बाद मंगलवार को सिरोल थाना प्रभारी गोविंद बागौली के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने दबिश दी और आरोपी लोकेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया है। लोकेन्द्र ने अचानक हाईवे पर आने की बात कहीहादसे के बाद जैसा अभी तक सामने आया था कि फॉर्च्यूनर कार सवारों के सामने अचानक रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली आ जाने के कारण यह हादसा हुआ है। पकड़े गए चालक ने भी ठीक वही कहानी सुनाई है। उसका कहना है कि वह रेत भरने के बाद रॉयल्टी कराकर जैसे ही हाईवे पर अपनी साइड पर आया तभी पीछे से तेज धमाके के साथ फॉर्च्यूनर कार मेरी गाड़ी में टकरा गई है। यही कहानी अभी तक चश्मदीद व गांव के लोगों ने पुलिस को सुनाई थी। कार में सवार पांचों युवकों की मौत हो जाने से अभी तक हादसा कैसे हुआ यह बात अटकी हुई थी। गाना गाते हुए मस्ती में थे, अचानक सामने आई ट्रैक्टर-ट्रॉलीघटना के संबंध में सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो सामने आया है। जिसमें सभी पांच मृतक दोस्त फॉर्च्यूनर कार में बैठे-बैठे गाने गाते हुए मस्ती में चले जा रहे थे। कार के अंदर से ही वीडियो बनाने वाले ने कार के मीटर पर भी फोकस किया है, मतलब वह दिखाना चाह रहे थे कि उनकी फॉर्च्यूनर कार की स्पीड हवा से बातें कर रही थी। इसी मस्ती और गाने के बीच अचानक सामने रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली आ गई और यह हादसा हो गया। वीडियो में सभी दोस्त उसी क्रम में बैठे दिख रहे हैं जैसे हादसे के बाद उनके शव मिले हैं। इसीलिए यह वीडियो हादसे से चंद मिनट पहले का बताया जा रहा है। इससे पहले एक वीडियो में वह जौरासी मंदिर के बाहर नाश्ते की दुकान पर समोसा पार्टी करते हुए नजर आए थे। ऐसे समझिए पूरा मामलाशनिवार की रात ग्वालियर के डीडी नगर से फॉर्च्यूनर कार लेकर प्रिंस उर्फ क्षितिज राजावत पुत्र उमेश राजावत अपने दोस्तों आदित्य जादौन, कौशल भदौरिया, अभिमन्यु सिंह तोमर व शिवम राज पुरोहित के साथ घूमने व जश्न मनाने निकला था। रात भर जश्न मनाया, उसके बाद सुबह 5 बजे जौरासी घाटी स्थित जौरासी वाले हनुमान मंदिर के सामने नाश्ता पॉइंट पर समोसा खाने गए थे। लौटते समय जब वह मालवा कॉलेज के सामने थे तो अचानक सामने आई रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में फॉर्च्यूनर कार पीछे से जा घुसी। जिसमें पांचों दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई थी। टीआई सिरोल थाना गोविंद बागौली ने बताया- हादसे का कारण ट्रैक्टर-ट्रॉली का चालक लोकेन्द्र बघेल को उसके जीजा की बुआ के घर दतिया से गिरफ्तार किया गया है। वह कहानी सुना रहा है कि वह अपनी साइड पर जा रहा था। पीछे से कार आकर टकराई है। हादसे के बाद वह डर कर भाग गया था।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 12:08 am

लखनऊ में आइसक्रीम विक्रेता ने किशोरी के साथ किया कुकर्म:टॉफी देने का लालच देकर अपने साथ बुलाकर ले गए; मुकदमा दर्ज

लखनऊ में टॉफी देने का लालच देकर आइसक्रीम विक्रेता 10 साल की किशोरी को अपने साथ बुलाकर ले गए। उसके साथ कुकर्म किया। शिकायत करने पर आरोपी ने किशोर को धमकाया भी। किशोर के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसको हिरासत में ले लिया है। एसीपी कृष्णानगर रजनीश वर्मा ने बताया कि पीड़ित किशोर तीसरी कक्षा का छात्र है। शिकायत के अनुसार 15 अक्तूबर की शाम किशोर अपने घर के बाहर खेल रहा था। इस बीच आरोपी बवाली पंडित किशोरी को टॉफी देने का लालच देकर अपने साथ बुलाकर ले गए। आरोप है कि गांव में ही एक सुनसान जगह पर आरोपी ने किशोर के साथ गलत काम किया। किशोर के विरोध करने व शिकायत करने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद घर पहुंचे किशोर ने सारी बात परिजनों को बताई। रविवार को किशोर के पिता ने बंथरा थाने में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो व धमकाने का केस दर्ज किया। एसीपी ने बताया कि किशोर का मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराने के साथ मेडिकल भी कराया गया है। आरोपी बवाली पंडित को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 12:06 am

दूसरे प्रदेश में जाकर बसने से जाति बदल जाती है?:हाईकोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार को जारी किया नोटिस, गोंड जनजाति प्रमाण पत्र रद्द करने पर दायर हुई याचिका

क्या दूसरे प्रदेश में जाकर बसने से किसी व्यक्ति की जाति बदल जाती है? मंगलवार को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने सुनवाई करते हुए केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस जारी करते हुए दो सप्ताह में जवाब मांगा है। मामला गोंड जनजाति प्रमाण पत्र से जुड़ा हुआ है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यह भी कहा कि संपूर्ण भारत में कहीं भी जाकर स्थायी निवास स्थान करने का अधिकार संविधान द्बारा प्राप्त मौलिक अधिकार, तो फिर निवास स्थल बदलने से आरक्षण के अधिकार को क्यों छीना जा रहा है। इसका सरकार जवाब दे। हाईकोर्ट में यह याचिका विश्वनाथ शाह की और से दायर की गई है। याचिकाकर्ता विश्वनाथ शाह का जन्म जबलपुर में 1966 में हुआ था। याचिकाकर्ता के माता-पिता बिहार के सिवान जिले के रहने वाले हैं, जो कि वहां से पलायन करने के बाद जबलपुर में आकर बस गए। यहां पर मजदूरी कर परिवार भरण पोषण कर रहा है। 1981 में जबलपुर के तत्कालीन कलेक्टर ने याचिकाकर्ता विश्वनाथ को उनके माता-पिता की जाति के आधार पर गोंड जनजाति का प्रमाण पत्र जारी किया। पिता जन्म बिहार में, कास्ट सर्टिफिकेट रद्दयाचिकाकर्ता ने कोर्ट को बताया कि 5 अगस्त 2025 को राज्य स्तरीय उच्च शक्ति समीक्षा समिति ने अपने आदेश में यह कहते हुए जनजाति प्रमाण पत्र को रद्द कर दिया कि उनके पिता का जन्म बिहार में हुआ था। याचिकाकर्ता के मुताबिक, भले ही उनके पिता बिहार से जबलपुर आकर बसे थे, पर उनका जन्म, शिक्षा और अभी तक का पूरा जीवन मध्यप्रदेश, जबलपुर में बीता है। 1981 में उन्हें जबलपुर से ही जनजाति प्रमाण पत्र जारी किया गया है। याचिका में इस आधार पर अंतर-राज्यीय प्रवासियों के संबंध में जारी केंद्र और राज्य सरकार की उन अधिसूचनाओं और परिपत्रों की संवैधानिक वैधता को भी चुनौती दी गई है, जिनके अनुसार किसी अन्य राज्य में प्रवास करने वाले अनुसूचित जाति और जनजाति के व्यक्ति को मूल राज्य के स्थान पर प्रवासी राज्य में आरक्षण का लाभ नहीं मिलता। याचिकाकर्ता का दावा है कि यह प्रावधान संविधान के अनुच्छेद 14, 16, 19(1) (ई) और 21 द्वारा प्रदत्त उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है। दो सप्ताह में केंद्र-राज्य से मांगा जवाबयाचिकाकर्ता के अधिवक्ता विनायक प्रसाद शाह, परमानंद साहू की दलील सुनने के बाद हाईकोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस देते हुए दो सप्ताह में जवाब मांगा है। अगली सुनवाई तक इस आदेश पर रोक लगाने की मांग करने वाली अंतरिम राहत याचिका पर भी विचार किया जाएगा। अब केंद्र और प्रदेश सरकार को जवाब देना है कि किसी भारतीय नागरिक की निवास का क्षेत्र बदलने से क्या जाति भी बदल जाती है? क्योंकि याचिका में बताया है कि संपूर्ण भारत में कही भी स्थाई या अस्थाई निवास का अधिकार एक मौलिक अधिकार है, जिसको सरकारों द्वारा कम नहीं किया जा सकता है। यह मामला राज्यों के बीच प्रवास कर चुके जनजातीय समुदाय के लोगों की पहचान और अधिकारों से जुड़े एक गंभीर विधिक प्रश्न को उठाता है, जिस पर उच्च न्यायालय का निर्णय दूरगामी प्रभाव रखेगा।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 12:05 am

लॉरेंस का भाई अनमोल अमेरिका से भारत लाया जा रहा:सलमान खान के घर फायरिंग मामले में वांटेड है; बाबा सिद्दीकी-मूसेवाला के मर्डर का आरोप

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका से भारत डिपोर्ट किया जा रहा है। उसके बुधवार सुबह दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पहुंचने की उम्मीद है। अमेरिका से कुल 200 लोगों को डिपोर्ट किया गया है, इनमें भारत के 3 लोग हैं। अनमोल के अलावा दो लोग पंजाब के हैं। गैंगस्टर अनमोल अप्रैल, 2024 में बॉलीवुड स्टार सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग मामले में वांटेड आरोपी है। वह पिछले साल मुंबई में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का मुख्य आरोपी भी है। अनमोल का नाम 2022 में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी सामने आया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल को अमेरिका में अवैध तरीके से घुसने के कारण गिरफ्तार किया गया था। अब उसे भारत डिपोर्ट किया जा रहा है। वह भारत में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की वांटेड लिस्ट में है। NIA ने उस पर ₹10 लाख का इनाम भी घोषित किया था। बाबा सिद्दीकी के बेटे और पूर्व कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि उन्हें अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग से एक ईमेल मिला है। इसमें बताया गया है कि अनमोल को अमेरिका से निकाल दिया गया है। जीशान ने कहा- अनमोल को भारत लाकर उसके अपराधों के लिए मुकदमा चलाया जाना चाहिए। अनमोल को किस एजेंसी को सौंपा जाए, केंद्र तय करेगा न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि देश भर में गैंगस्टर के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। अब केंद्र सरकार तय करेगी कि उसे पहले किस एजेंसी को सौंपा जाए। मुंबई पुलिस ने अनमोल के प्रत्यर्पण के लिए दो प्रस्ताव भेजे थे। मुंबई पुलिस अपने मामलों में जांच के लिए उसकी हिरासत की मांग कर सकती है। अधिकारी ने बताया कि अनमोल अमेरिका और कनाडा के बीच घूमता रहता था। पिछले साल नवंबर में, अनमोल को अमेरिका में अधिकारियों ने हिरासत में लिया था। इस महीने की शुरुआत में, जांच एजेंसियों को सूचना मिली थी कि उसे कनाडा में हिरासत में लिया गया है। अनमोल के पास रूसी पासपोर्ट था, जो उसने फर्जी दस्तावेज के आधार पर बनवाया था। जीशान बोले- अनमोल ने किसके कहने पर हत्या की, जानना जरूरी जीशान सिद्दीकी ने अनमोल को भारत लाए जाने पर कहा- अनमोल समाज के लिए खतरा है। मेरे पिता की हत्या में उसका नाम आया था। हमारे लिए यह जानना जरूरी है कि अनमोल ने किसके कहने पर सबकुछ किया। एक साल से ज्यादा हो गया, लेकिन हमें अब तक न्याय नहीं मिला है। जीशान ने कहा- मेरे पिता का अनमोल या लॉरेंस से कोई संबंध नहीं था, इसलिए कोई यह काम सिर्फ अपने लिए नहीं करेगा। अनमोल या उसके गुर्गों से यह किसने करवाया यह जानना बहुत जरूरी है। अनमोल को मुंबई लाकर पूछताछ होनी चाहिए। सिद्दीकी की हत्या के बाद शूटर ने अनमोल को फोटो भेजा था बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर​​​​​, 2024 की रात करीब 9.30 बजे मुंबई के बांद्रा के खेर वाड़ी सिग्नल पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मर्डर की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। पुलिस ने इस मामले में करीब 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। अनमोल बिश्नोई, शुभम लोनकर और जीशान मोहम्मद अख्तर को मामले में वांटेड घोषित किया गया था। बाबा सिद्दीकी की हत्या के समय अनमोल शूटर्स से फोन पर टच में था। सिद्दीकी के मरने के बाद एक शूटर ने अनमोल को मौके के फोटो और वीडियो भेजकर कन्फर्म किया कि सिद्दीकी मर गया है। मार्च 2023: लॉरेंस की सलमान खाम को धमकी, फिर फायरिंग मार्च 2023 में लॉरेंस गैंग से सलमान खान को धमकी मिली थी। इसके बाद सलमान को महाराष्ट्र सरकार की तरफ से Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई। NIA ने कहा था कि खान उन 10 लोगों की लिस्ट में टॉप पर हैं, जिन्हें जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने मारने की धमकी दी थी। 1998 में हुई काले हिरण के शिकार की घटना से बिश्नोई समुदाय नाराज है, जिसका हवाला देते हुए लॉरेंस ने एक TV इंटरव्यू में सलमान को मारने की धमकी दी थी। इसके बाद 14 अप्रैल 2024 को बाइक सवार दो लोगों ने सलमान के घर पर फायरिंग की थी। 29 मई, 2022: मूसेवाला मर्डर के बाद अनमोल का नाम चर्चा में आया सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर पंजाबी सिंगर शुभदीप सिंह सिद्धू की 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मूसेवाला मर्डर के बाद अनमोल बिश्नोई उर्फ ​​भानु का नाम पहली बार चर्चा में आया था। पंजाब पुलिस की जांच में पता चला था कि लॉरेंस ने तिहाड़ जेल से मूसेवाला की हत्या की साजिश रची थी। उसके भाई अनमोल और भतीजे सचिन ने कनाडाई गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर पूरी साजिश को अंजाम दिया था। दोनों ने मूसेवाला की रेकी की। फिर उसके लिए शूटर और हथियारों का इंतजाम किया। पुलिस ने सचिन थापन को अजरबैजान में पकड़ा था, लेकिन अनमोल दुबई से केन्या और फिर अमेरिका भाग गया था। करीब 2 साल पहले अनमोल अमेरिका में पंजाबी सिंगर करण औजला और शैरी मान के शो में नजर आया था। कैलिफोर्निया के बेकर्सफील्ड में आयोजित कार्यक्रम में अनमोल स्टेज पर सेल्फी लेता नजर आया था। ............................. लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें... गैंगस्टर लॉरेंस की पाकिस्तान को धमकी-पहलगाम हमले का बदला लूंगा: 1 लाख के बराबर एक मारेंगे; आतंकी की फोटो पर क्रॉस लगाया ख्यात गैंगस्टर लॉरेंस ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने की धमकी दी थी। लॉरेंस ग्रुप ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद की फोटो पर क्रॉस लगाया था। इसमें लॉरेंस गैंग ने लिखा था- तुमने हमारे निर्दोष लोगों को मारा है, अब हम पाकिस्तान में घुसकर एक ऐसा आदमी मारेंगे जो एक लाख के बराबर होगा। पूरी खबर पढ़ें...

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 12:05 am

फतेहपुर नूरी जामा मस्जिद का ध्वस्तीकरण नहीं होगा:राज्य सरकार ने दिया आश्वासन, हाईकोर्ट ने याचिका निस्तारित कर दी

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फतेहपुर की नूरी जामा मस्जिद के ध्वस्तीकरण मामले में सरकार द्वारा आगे ध्वस्त न करने के आश्वासन पर याचिका निस्तारित कर दी और कहा याची की मस्जिद की जमीन के चिन्हांकन के अर्जी पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी। सड़क चौड़ीकरण में मस्जिद का अतिक्रमण किया गया हिस्सा ध्वस्त कर दिया गया है। सरकार ने कहा इतनी ही जरूरत थी।अब ध्वस्तीकरण नहीं होगा। यह आदेश न्यायमूर्ति अतुल श्रीधरन तथा न्यायमूर्ति अनीश कुमार गुप्ता की खंडपीठ ने मस्जिद की तरफ से दाखिल याचिका पर दिया है। याचिका में कहा गया था कि राज्य सरकार मस्जिद को अवैध निर्माण बताकर ध्वस्त कर रही है, जबकि इसका निर्माण 1839 में हुआ था। राज्य सरकार की ओर से पेश हुए अतिरिक्त महाधिवक्ता ने कोर्ट को सूचित किया कि राज्य की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को पहले ही हटा दिया गया है। अब ध्वस्तीकरण की जरूरत नहीं है। कोर्ट ने राज्य सरकार के आश्वासन ''अब ध्वस्तीकरण की जरूरत नहीं है'' के बाद याचिका निस्तारित कर दी। कोर्ट ने कहा कि जब मस्जिद का आगे कोई ध्वस्तीकरण अपेक्षित नहीं है, तो याची के अधिकारों की पर्याप्त रूप से रक्षा की जा सकती है। याची उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता, 2006 की धारा 24 के तहत सीमांकन पैमाइस के लिए आवेदन करता है तो कानून में निर्धारित अवधि के भीतर सीमांकन की प्रक्रिया पूरी की जाए।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 12:04 am

लखनऊ में 6 दिवसीय जनजाति उत्सव संपन्न:बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर संस्कृति का संगम

राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित 6 दिवसीय जनजाति भागीदारी उत्सव मंगलवार को संपन्न हो गया। जनजाति गौरव दिवस पर शुरू हुए इस उत्सव में देशभर के विभिन्न राज्यों और जनजातीय समुदायों की संस्कृति, नृत्य, संगीत और परंपराओं का अनूठा संगम देखने को मिला। समापन समारोह में अनेक लोकनृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिन्होंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कठपुतली प्रदर्शन ने पारंपरिक लोककला का प्रदर्शन किया और खूब सराहना बटोरी। मध्य प्रदेश के बैगा परधौनी, बहराइच के हूरदूंगवा और चित्रकूट के जावरा, राई तथा बलमा नृत्य की प्रस्तुतियों ने जनजातीय जीवन के विविध रंगों को दर्शाया। उत्सव का मुख्य उद्देश्य जनजातीय परंपराओं को नई पीढ़ी से जोड़ना था अरुणाचल प्रदेश के याक (Yak) और न्यहो (Nyohu) नृत्य ने पूर्वोत्तर भारत की पारंपरिक विरासत को मंच पर जीवंत किया। दर्शकों ने इन प्रस्तुतियों की सराहना की। पूरे सप्ताह चले इस उत्सव में आए लोगों ने विभिन्न जनजातीय समुदायों की कला, खानपान, हस्तशिल्प और लोक-संस्कृति को करीब से अनुभव किया। आयोजन समिति के अनुसार, इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य जनजातीय समाज की सांस्कृतिक विविधता को मुख्यधारा तक पहुंचाना और उनकी गौरवपूर्ण परंपराओं को नई पीढ़ी से जोड़ना था।समापन के अवसर पर सफल आयोजन के लिए सभी विभागीय अधिकारियों, सहयोगी संस्थानों, प्रतिभागी कलाकारों और दर्शकों को धन्यवाद दिया गया।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 12:04 am

एमपी में अगले साल से चलेंगी सरकारी बसें:इंदौर से होगी शुरुआत; 25 जिलों के 6 हजार से ज्यादा रूट पर दौड़ेंगी 10 हजार गाड़ियां

मप्र की सड़कों पर 21 साल बाद एक बार फिर सरकारी बसें चलने वाली है। सरकार ने इसे 'जनबस' नाम दिया है। राज्य परिवहन निगम की जगह सरकार ने यात्री परिवहन एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी बनाई है जो 25 जिलों में बसों का संचालन करेगी। 18 नवंबर को कंपनी के संचालक मंडल की बैठक में 6 हजार से ज्यादा रूट को मंजूरी दी गई है। इन रूट पर 10 हजार 879 बसें दौड़ेंगी। इस सेंट्रलाइज्ड सिस्टम की शुरुआत अप्रैल 2026 से आर्थिक राजधानी इंदौर से की जाएगी। इसके बाद सिलसिलेवार तरीके से बाकी जिलों में भी बसें चलना शुरू होंगी। अप्रैल 2027 तक सभी संभाग और जिलों में यह नी व्यवस्था लागू होगी। ये व्यवस्था न केवल शहरी क्षेत्रों तक सीमित रहेगी, बल्कि इसका मुख्य फोकस ग्रामीण, दूर दराज के इलाके और आदिवासी एरिया को जिला मुख्यालयों और बड़े शहरों से जोड़ना है। सरकार पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग करेगी और निजी ऑपरेशन बसों का संचालन करेंगे। कैसी होगी नई व्यवस्था और प्रबंधन?मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में 18 नवंबर को हुई कंपनी की बैठक में इस योजना की रूपरेखा तय की गई। इसके तहत स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के अधीन 7 सरकारी कंपनियां प्रदेश की परिवहन व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगी। ये वही कंपनियां हैं जो वर्तमान में विभिन्न शहरों में लोकल सिटी बसों का संचालन कर रही हैं। नई व्यवस्था में इन्हें ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ एक जिले से दूसरे जिले के बीच बस ऑपरेट करने का जिम्मा भी सौंपा जाएगा। बसों का रूट निर्धारण सरकार ने अपने स्तर पर किया गया है, लेकिन उनका संचालन निजी ऑपरेटरों के माध्यम से होगा। सरकार और प्राइवेट ऑपरेटरों के बीच एक कॉन्ट्रैक्ट होगा, जिससे पूरी व्यवस्था सरकार की निगरानी में रहेगी। 7 क्षेत्रीय कंपनियों को मिलेगा किराया तय करने का अधिकारइस नई प्रणाली में मौजूदा शहरी बस कंपनियों को अपने-अपने संभागों में बसों के संचालन का अधिकार दिया गया है। ये कंपनियां ही यात्री किराया भी तय करेंगी, जिससे स्थानीय जरूरतों के अनुसार दरों का निर्धारण हो सकेगा।इन कंपनियों को प्रारंभिक तौर पर सरकार की ओर से 1-1 करोड़ रुपए की राशि दी जाएगी। प्रशासनिक ढांचा और निगरानीनई व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए एक त्रि-स्तरीय मॉनिटरिंग सिस्टम बनाया गया है। इसके अलावा, हर जिले में एक सलाहकार समिति होगी, जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री, कलेक्टर और अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। यह समिति समय-समय पर होल्डिंग कंपनी को अपनी सलाह देगी और बस संचालकों के हितों का भी ध्यान रखेगी। यात्रियों और ऑपरेटरों के लिए क्या है खास? ई-बसों का संचालन भी कंपनियां करेंगीइस योजना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा ई-बसों का संचालन है। केंद्र सरकार की नेशनल ई-बस स्कीम के तहत देश के 88 शहरों में साढ़े छह हजार से ज्यादा ई-बसें चलाई जानी हैं, जिनमें से 582 बसें मध्य प्रदेश को मिली हैं। इन बसों का संचालन भी इन्हीं क्षेत्रीय कंपनियों के अधीन होगा। इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन और सागर में 472 मिडी ई-बस (26 सीटर) और 110 मिनी ई-बस (21 सीटर) चलाई जाएंगी। ई-बसों का किराया मौजूदा सिटी बसों से काफी कम होगा, जिससे आम आदमी की जेब पर बोझ घटेगा। केंद्र सरकार करेगी फंडिंगई-बसों को चलाने और उनके रखरखाव का जिम्मा ग्रीन सेल मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को सौंपा गया है। केंद्र सरकार इसके लिए 12 साल तक ऑपरेशनल एंड मेंटेनेंस कॉस्ट भी प्रदान करेगी, जिससे राज्य सरकार पर वित्तीय बोझ कम होगा। साथ ही ई-बसों के लिए 58 करोड़ रुपए की लागत से डिपो का निर्माण किया जाएगा। इसमें 60% राशि (लगभग 34 करोड़) केंद्र सरकार देगी और 40% (लगभग 24 करोड़) राज्य सरकार वहन करेगी।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 12:03 am

पत्रकारों को फेक न्यूज़, डीपफेक पहचानने की ट्रेनिंग:आईएसबी, साइबरपीस फाउंडेशन और राजस्थान पुलिस ने जयपुर में वर्कशॉप की

इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) के वीआईआईडीएस ने साइबरपीस फाउंडेशन और राजस्थान पुलिस के सहयोग से मंगलवार को जयपुर में पत्रकारों के लिए एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया। 'साइबर फर्स्ट रिस्पॉन्डर ट्रेनिंग' नामक इस कार्यशाला का उद्देश्य पत्रकारों को फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं और डीपफेक की पहचान करने का प्रशिक्षण देना था। यह कार्यशाला भारत की सूचना प्रणाली को मजबूत करने की देशव्यापी पहल का हिस्सा थी। यह 'इंडिया एआई इम्पैक्ट समिट 2026' से पहले आयोजित होने वाली आधिकारिक प्री-कॉन्फ्रेंस कार्यशाला भी थी। इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय द्वारा आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन का लक्ष्य यह प्रदर्शित करना है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) कैसे सभी के लिए विकास, स्थिरता और समान अवसरों को बढ़ावा दे सकता है। कार्यशाला में बताया गया कि एआई किस प्रकार विकास को बढ़ावा दे सकता है, टिकाऊ समाधान प्रदान कर सकता है और समाज को समानता की दिशा में आगे बढ़ा सकता है। इसमें यह भी समझाया गया कि एआई का जिम्मेदारी से उपयोग करने से जानकारी की सत्यता बनाए रखने में मदद मिलती है और समाज गलत सूचनाओं से बचाव के लिए मजबूत बनता है। राजस्थान के डीजीपी, राजीव शर्मा (आईपीएस) ने कहा, आज के डिजिटल युग में गलत जानकारी, फर्जी खबरें और डीपफेक लोगों के विश्वास और सामाजिक सद्भाव के लिए गंभीर खतरा हैं। सामग्री से छेड़छाड़ को रोककर सत्य उजागर करने में पत्रकार, मीडिया पेशेवर और सामग्री निर्माता बचाव की पहली पंक्ति का निर्माण करते हैं। यह कार्यशाला डिजिटल सतर्कता को मजबूत करने और जानकारी के जवाबदेह उपयोग को बढ़ावा देने की राजस्थान पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने आगे कहा कि इस सहयोग से मीडिया को डिजिटल खतरों को पहचानने, उनका सत्यापन करने और उनसे निपटने के लिए महत्वपूर्ण कौशल प्राप्त हुए। कार्यशाला में आईआईडीएस (आईएसबी) और साइबरपीस फाउंडेशन के विशेषज्ञों ने विभिन्न सत्रों का संचालन किया। इन सत्रों में एआई की मदद से फैक्ट-चेक करने, वीडियो और चित्रों में डीपफेक की पहचान करने, तथा भावनात्मक पूर्वाग्रह, सनसनीखेज भाषा और संदर्भ से बाहर के दृश्यों जैसे गलत सूचना के पैटर्न का पता लगाने के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। आईआईडीएस (आईएसबी) के एग्ज़िक्युटिव डायरेक्टर, प्रोफेसर मनीष गंगवार ने कहा कि यह वर्कशॉप पत्रकारों को जिम्मेदारी से रिपोर्टिंग करने में मदद देने के लिए बनाई गई है, खासकर आज के डिजिटल दौर में जहाँ चीज़ें बहुत तेजी से बदल रही हैं। उन्होंने बताया कि डेटा साइंस, एआई और मीडिया की समझ को मिलाकर आईएसबी का उद्देश्य पत्रकारों को गलत जानकारी पहचानने में सक्षम बनाना और सही व भरोसेमंद खबरों पर लोगों का विश्वास बढ़ाना है। साइबरपीस के फ़ाउंडर और ग्लोबल प्रेसिडेंट, मेजर विनीत कुमार ने बताया कि फेक न्यूज़, एआई से बनी गलत जानकारी और डीपफेक सिर्फ तकनीकी समस्या नहीं हैं, बल्कि ये जनता के भरोसे से जुड़ी बड़ी चुनौती हैं। उन्होंने बताया कि साइबरपीस, आईएसबी के साथ मिलकर पत्रकारों और कंटेंट क्रिएटर्स को ऐसी ट्रेनिंग देना चाहता है, जिससे वे सिंथेटिक मीडिया को पहचान सकें और नुकसान होने से पहले उसका प्रसार रोक सकें। उनका कहना है कि इससे हमारा सूचना तंत्र मजबूत होगा और “सच जल्दी पहुंचेगा, नुकसान कम होगा।”इस वर्कशॉप में मीडिया प्रोफेशनल एक साथ आए ताकि बढ़ती फेक न्यूज़, डीपफेक और साइबर खतरों से निपटने के तरीकों पर काम किया जा सके। लाइव फैक्ट-चेकिंग, असली मामलों का विश्लेषण और एआई से सही तरीके से सवाल पूछने का अभ्यास कराया पत्रकारों को ऐसी प्रैक्टिकल तकनीकें सिखाई गईं जिनसे वे डिजिटल दौर में फैल रही गलत जानकारी को पहचान कर उसे रोक सकें। वर्कशॉप में लाइव फैक्ट-चेकिंग, असली मामलों का विश्लेषण और एआई से सही तरीके से सवाल पूछने (प्रॉम्प्ट बनाने) का अभ्यास कराया गया। प्रतिभागियों ने यह भी सीखा कि गलत जानकारी के आम पैटर्न कैसे पहचानें जैसे भावनाओं का गलत उपयोग, बहुत बढ़ा-चढ़ाकर लिखी गई भाषा, या संदर्भ से बाहर दिखाई गई तस्वीरें–वीडियो आदि। साथ ही, उन्होंने एआई टूल्स की मदद से वीडियो और तस्वीरों में डीपफेक पहचानने का तरीका भी सीखा।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 12:02 am

सर्च फाउंडेशन का 25वां बाल उत्सव:लखनऊ में 'दादी, मम्मी और हम' थीम पर कार्यक्रम

लखनऊ के गोमती नगर स्थित अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के ऑडिटोरियम में सर्च फाउंडेशन का 25वां बाल उत्सव 'दादी, मम्मी और हम' आयोजित किया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा मुख्य अतिथि और विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। फाउंडेशन के संस्थापक और उत्तर प्रदेश साहित्य सभा के प्रधान सर्वेश अस्थाना की परिकल्पना तथा रत्ना डांस अकादमी की प्रमुख रत्ना अस्थाना के निर्देशन में यह उत्सव संपन्न हुआ। इसमें नृत्य, संगीत और फैशन शो सहित कई प्रस्तुतियां दी गईं। विद्यालयों की प्रधानाचार्याओं को सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन रश्मि शरद ने किया। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों की प्रधानाचार्याओं इंदु बाला गौड़, आकांक्षा शुक्ला, डॉ. अंकिता उपाध्याय और दुर्गेश सरस्वती उपाध्याय को 'सर्च फाउंडेशन बाल रक्षा सम्मान' से सम्मानित किया गया। डॉ. दिनेश शर्मा ने संयुक्त परिवार के महत्व पर जोर देते हुए फाउंडेशन के 25 वर्षों के कार्यों की सराहना की। उत्सव की शुरुआत थीम सांग 'छोटी आंखें बड़े बड़े सपने' से हुई। बच्चों ने गणेश वंदना 'एक दंताय' पर नृत्य प्रस्तुत किया। इसके साथही, 'जय हो' पर स्टंटिंग एक्शन, 'सकल बंद' पर कथक और 'ढोल जगीरो द' पर गिद्दा जैसी कई अन्य प्रस्तुतियां भी दी गईं, जिन्होंने दर्शकों का मनोरंजन किया। 'मोबाइल की जेल से हो बच्चे आजाद' सामाजिक संदेश माताओं ने उत्तर प्रदेश, बंगाल, उत्तराखंड, गुजरात और राजस्थान की लोकधुनों पर आधारित प्रस्तुतियां दीं। 60 वर्ष से अधिक उम्र की दादी-नानियों ने पुराने लोकप्रिय गीतों पर नृत्य किया। 'राम आएंगे' और 'उनसे मिली नजर' गीतों पर तीन पीढ़ियों का संयुक्त नृत्य भी आकर्षण का केंद्र रहा।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण दादी-नानी, मम्मी और बेटियों का फैशन शो रहा। बच्चों ने श्लोक पाठ, शिव तांडव और 'मोबाइल की जेल से हो बच्चे आजाद' जैसे सामाजिक संदेश भी दिए। दिव्यांग युवाओं ने भजन, कविता और संगीत प्रस्तुत किए। अनुराग शुक्ला के दल ने कई लोकप्रिय भजन सुनाए। सीडीआरआई और फारमेटिव डेस्कूल के बच्चों ने दुर्गा स्तुति, शिव स्तुति और प्रेरक नृत्य नाटिका 'ऑपरेशन सिन्दूर' का मंचन किया।कार्यक्रम का समापन 'हे नाथ नारायण वासुदेव' पर तीन पीढ़ियों की प्रस्तुति के साथ किया , जिसने परिवार और संस्कारों का संदेश दिया।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 12:02 am

ग्वालियर के नूरगंज इलाके से लापता युवक का शव मिला:भाई बोला- शराब पीने का आदी था; 21 दिन से था गायब, पुलिस जांच में जुटी

ग्वालियर के नूरगंज इलाके में 21 दिन से लापता युवक शाहरुख खान का शव एक बावड़ी में मिला है। मंगलवार शाम को एक परिचित युवक ने बावड़ी में शव पड़ा देखा, जिसके बाद उसने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी। शाम करीब 5:30 बजे शव का पता उस समय चला जब दरगाह पर चढ़ाई जाने वाली चादर को ठंडा करने के लिए एक युवक बावड़ी के पास पहुंचा था। जहां उसने शव पड़ा देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच शुरू की। मृतक की पहचान सेवानगर स्थित ख्वाजा नगर निवासी 36 वर्षीय शाहरुख खान के रूप में हुई है। शाहरुख पिछले महीने 29 अक्टूबर से घर से बिना बताए लापता हो गया था। परिजनों ने उसे काफी तलाश किया था, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला, जिसके बाद उन्होंने उसकी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक के भाई हितेश खान ने बताया कि शाहरुख शराब पीने का आदी था। उन्होंने पुलिस से मामले की गहनता से जांच कर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि शाहरुख किसी हादसे का शिकार हुआ है या उसके साथ कोई आपराधिक घटना हुई है। ग्वालियर थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा ने बताया कि थाने पर सूचना प्राप्त हुई थी कि नूरगंज के पास बावड़ी में एक युवक का शव पड़ा हुआ है, सूचना मिलने पर वह बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं, मृतक काफी दिनों से घर पर बिना बताए लापता हो गया था। मामले की जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 12:01 am

लखनऊ में नारी सशक्तिकरण पर मंथन:केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में देशभर की विदुषियों ने विचार साझा किए

लखनऊ के केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित दो दिवसीय उत्तर क्षेत्रीय राष्ट्रीय सम्मेलन 'समर्थ नारी : समृद्ध भारत' के दूसरे दिन देशभर से आई विदुषियों, प्रोफेसरों और शोधार्थियों ने नारी-सशक्तिकरण पर अपने विचार साझा किए। परिसर निदेशक प्रो. सर्वनारायण झा ने अपने संबोधन में कहा कि मां का स्थान कोई नहीं ले सकता, क्योंकि वह समझ और दिशा तय करती है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि महिलाओं को 'माइनॉरिटी' साबित करने के बजाय उनकी स्थिति सुधारने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। समृद्ध भारत'के लिए नारी श्रम का सम्मान आवश्यक कार्यक्रम संयोजिका डॉ. कविता बिसारिया ने असंगठित क्षेत्र में नारी श्रम की उपेक्षा पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि महिलाएं पुरुषों से अधिक श्रम करती हैं, लेकिन उन्हें पारिश्रमिक कम मिलता है। डॉ. बिसारिया ने 'समर्थ नारी – समृद्ध भारत' के लिए नारी श्रम के सम्मान को आवश्यक बताया।लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रो. भुवनेश्वरी भारद्वाज ने नारी को समर्थ बनाने को राष्ट्र-समृद्धि का मार्ग बताया, लेकिन साथ ही संतुलित और सही दिशा में विकास की आवश्यकता पर जोर दिया। जयपुर परिसर की डॉ. किरण खिंची ने कहा कि स्त्री का स्वभाव स्नेहपूर्ण होता है, इसलिए समाज में उनके प्रति स्नेहयुक्त व्यवहार आवश्यक है। डॉ. पूजा सुमन ने कहा कि महिलाएं निष्ठा और संतुलन से गृहस्थी और अपनी जिम्मेदारियों को सहजता से निभा सकती हैं। प्रो. गजाला अंसारी ने स्त्रियों को अपनी शक्ति पहचानने और उसका दुरुपयोग न करने की सलाह दी, साथ ही गृहणी पद की गरिमा बनाए रखने को स्त्री-शक्ति का हिस्सा बताया। महिलाओं को अधिकारों के प्रति सजग रहना चाहिए डॉ. रागिनी ने आर्थिक सशक्तिकरण को महिला उत्थान का सबसे बड़ा मार्ग बताया और महिलाओं से एक-दूसरे की मदद करने का आह्वान किया। डॉ. रानी दधीचि ने कहा कि महिलाएं सक्षम हैं और उन्हें धर्मग्रंथों व 'बेयर एक्ट' का अध्ययन कर अपने अधिकारों के प्रति सजग रहना चाहिए।सम्मेलन के समापन सत्र में मुख्य अतिथि महंत देवयागिरी ने कहा कि सत्य को स्वीकार कर कर्तव्य निभाना ही श्रेष्ठता है। उन्होंने भारतीय संस्कृति में महिला को हमेशा शक्तिशाली माने जाने पर जोर देते हुए चरित्र, धर्मनिष्ठा और वेद-आधारित जीवन को अपनाने की आवश्यकता बताई।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 11:59 pm

काहू कोठी के सारिका होटल में देर रात आग:दमकल ने समय रहते पाया काबू, होटल में फंसे लोगों को छत के रस्ते से निकाला गया

कानपुर के काहू कोठी स्थित सारिका होटल में मंगलवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब होटल की रेलिंग के पास जमा कबाड़ में अचानक आग भड़क उठी। प्रथम तल पर लगी यह आग कुछ ही मिनटों में तेज धुएं के साथ ऊपर की ओर फैलने लगी। देखते ही देखते धुआं चौथी मंजिल तक पहुंच गया, जिससे होटल में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। धुआं बढ़ने पर कई मेहमान कमरों से बाहर निकल नहीं पा रहे थे। स्थिति गंभीर होती देख होटल स्टाफ ने तुरंत सभी को छत के रास्ते से सुरक्षित बाहर निकाला। समय रहते राहत कार्य शुरू कर देने से किसी की जान को नुकसान नहीं पहुंचा। दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची सूचना मिलते ही दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। फायर कर्मियों ने तेजी दिखाते हुए आग पर पानी की धार मारी और कुछ ही देर में आग को पूरी तरह काबू में ले लिया। फायर अधिकारियों के अनुसार, आग लगने की शुरुआत रेलिंग में जमा कबाड़ से हुई थी, जो हवा लगने पर भड़कती गई। ले सकती थी विकराल रूप स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि आग कुछ देर और फैलती, तो यह विकराल रूप ले सकती थी और पूरे होटल को अपनी चपेट में ले सकती थी। फिलहाल होटल प्रबंधन ने नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है। राहत की बात यह रही कि समय रहते रेस्क्यू कर सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। दमकल विभाग ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है और होटल प्रबंधन को ऐसी स्थिति दोबारा न हो इसके लिए सुरक्षा इंतजाम मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 11:54 pm

जयपुर में 7 साल के बच्चे से कुकर्म:नहाते समय पड़ोसी ने बाथरुम में पकड़ा, विरोध में लोगों ने कार्यस्थल पर घेरा

जयपुर में 7 साल के बच्चे से कुकर्म का मामला सामने आया है। पड़ोसी युवक ने नहाते समय नाबालिग को अकेला पाकर बाथरुम में पकड़ लिया। विरोध में उतरे लोगों ने मंगलवार रात आरोपी पड़ोसी को पकड़ने के लिए कार्यस्थल पर घेर लिया। महेश नगर थाना पुलिस ने समझाइश के बाद मामले को शांत करवाया। पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल करवाने के साथ ही आरोपी को डिटेन कर लिया है। पुलिस ने बताया- महेश नगर के रहने वाले 7 साल के बच्चे के साथ गलत हरकत की शिकायत मिली। शिकायत के मुताबिक, सुबह करीब 8:30 बजे नाबालिग अपने घर के बाथरुम में नहा रहा था। नहाते समय पड़ोस में रहने वाला 30 साल के युवक भी बाथरुम में जबरन घुस गया। आरोप है कि बाथरुम में आरोपी युवक ने नाबालिग के साथ कुकर्म किया। जिसके बाद किसी को बताने पर उसको डराया-धमकाया। डरे-सहमे बच्चे ने देर शाम परिजनों को पड़ोसी युवक के बारे में बताते हुए आपबीती सुनाई। गुस्साए परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर महेश नगर स्थित उसके कार्यस्थल पर उसको पकड़ने के लिए घेर लिया। भीड़ लगने की सूचना पर पहुंची पुलिसनाबालिग के साथ हुई छेड़छाड़ को लेकर मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ की सूचना पर महेश नगर थाना पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले को समझ लोगों को शांत करवाने के लिए समझाइस की। पुलिस ने नाबालिग को जयपुरिया हॉस्पिटल में मेडिकल के लिए भिजवाया। भीड़ से समझाइश कर आरोपी युवक को उसके कार्यस्थल से डिटेन कर महेश नगर थाने ले आई।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 11:40 pm

लखनऊ में 10 दिवसीय उत्तराखंड महोत्सव का समापन:पुष्कर सिंह धामी ऑनलाइन जुड़े, 2500 कलाकारों ने हिस्सा लिया

लखनऊ में गोमती तट पर आयोजित दस दिवसीय उत्तराखंड महोत्सव का समापन हुआ। 10 दिनों तक शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच रंगारंग समापन हुआ। अंतिम दिन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ऑनलाइन संदेश भेजा। उत्तराखंड महापरिषद द्वारा आयोजित इस महोत्सव में जहां विभिन्न प्रदेशों की संस्कृतियों का संगम देखने को मिला, वहीं 150 से अधिक स्टालों, स्वास्थ्य शिविर, कवि सम्मेलन और विविध प्रतियोगिताओं ने सभी को आकर्षित किया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऑनलाइन संबोधन के माध्यम से महोत्सव के समापन की घोषणा की। उन्होंने उत्तराखंड महापरिषद को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन संस्कृति संरक्षण और संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम में विधायक पूर्वी ओ.पी. श्रीवास्तव ने मंच पर दीप प्रज्वलित कर शाम के आयोजनों का शुभारंभ किया। महापरिषद ने अतिथियों को बैच, अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ, प्रतीक चिन्ह और पारंपरिक उत्तराखंडी टोपी भेंटकर सम्मानित किया। समाजहित में महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रो. दीवान सिंह रावत (कुलपति कुमाऊँ विश्वविद्यालय), डॉ. चंद्र मोहन नौटियाल (वैज्ञानिक) और डॉ. सुरेश चंद्र फुलारा को उत्तराखंड गौरव सम्मान से नवाजा गया। महोत्सव का मुख्य आकर्षण बने डांस उत्तराखंड डांस, नाचेगा भारत और झोड़ा प्रतियोगिता, जिन्हें दर्शकों ने भरपूर सराहा। सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के पूरन सिंह जीना और महेंद्र गैलाकोटी ने बताया कि प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों को प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड दर्पण (वसुधैव कुटुंबकम्) पत्रिका का विमोचन हुआ। जिसमें प्रबंधमंडल और संपादकमंडल के कई सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। महोत्सव में सहयोग देने वाले सभी प्रायोजकों, संस्थाओं, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और दर्शकों के प्रति उत्तराखंड महापरिषद ने आभार व्यक्त किया।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 11:34 pm

लखनऊ में शादी में मेहमान बनकर आए चोर:दुल्हन की मां का ज्वेलरी-नकदी से भरा बैग उड़ा ले गए, FIR दर्ज

लखनऊ के हजरतगंज स्थित मोती महल लॉन में शादी समारोह में चोरों ने मेहमान बनकर बड़ी वारदात को अंजाम दिया। दुल्हन की मां का हैंड बैग चोरी कर लिया, जिसमें लाखों रुपए की ज्वेलरी, 60 हजार नकद और करीब 35 शगुन के लिफाफे थे। पीड़िता ने मंगलवार देर शाम हजरतगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। महानगर मंदिर पार्क रोड निवासी मन मोहन कुमार श्रीवास्तव की बेटी श्रेष्ठा की शादी थी। उनकी पत्नी चित्रा श्रीवास्तव ने बताया कि करीब 11:40 बजे किसी ने भीड़ का फायदा उठाकर उनका बैग पार कर दिया। बैग में सोने का हार, चेन, लॉकेट, चार कड़े, अंगूठी, डायमंड ईयररिंग, चांदी के आभूषण, 60 हजार रुपए और शगुन के लिफाफे रखे थे। सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध दिखा थाना प्रभारी विक्रम सिंह के मुताबिक घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध दिखा है। दूसरी फुटेज में उसका साथी बैग ले जाते नजर आया। पुलिस टीम आरोपितों की तलाश में जुट गई है।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 11:31 pm

रामबाग में हनुमान प्राण प्रतिष्ठा से पहले शोभायात्रा निकली:सनातनी किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर कौशल्यानंद गिरि रहीं शामिल

प्रयागराज में भाजपा विधायक हर्षवर्धन बाजपेई के रामबाग स्थित आवास पर हनुमानजी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से पहले मंगलवार को शोभायात्रा निकाली गई। इसका शुभारंभ हनुमान गढ़ी के महंत धर्मराज, शास्त्रीजी और सनातनी किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर कौशल्यानंद गिरि ने पूजन-अर्चन कर किया। यह शोभायात्रा रामबाग से शुरू होकर बैरहना होते हुए दारागंज के दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर तक पहुंची। यहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यात्रा का समापन हुआ। यात्रा में हनुमानजी की आकर्षक मूर्ति को एक रथ पर सजाया गया था। पीत वस्त्र धारण किए महिलाओं ने मंगल कलश के साथ इसमें सहभागिता की। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और भक्तों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, पूर्व विधायक अशोक बाजपेई, प्रो. रंजना बाजपेई और पार्षद किरण जायसवाल सहित कई स्थानीय लोग शोभायात्रा में शामिल हुए। आयोजकों ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह बुधवार को वैदिक रीति से संपन्न होगा।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 11:31 pm

Cm योगी, पूजा पाल पर टिप्पणी की याचिका खारिज:हाईकोर्ट ने सीएम-विधायक पर एक्स पर अश्लील टिप्पणी के आरोपी की याचिका वापस लेने पर खारिज की

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा विधायक पूजा पाल को लेकर सोशल मीडिया साइट एक्स पर आपत्तिजनक व अश्लील टिप्पणियां करने के आरोपी उमेश यादव की अग्रिम जमानत अर्जी वापस लेने के आधार पर खारिज़ कर दी है। यह आदेश न्यायमूर्ति समीर जैन ने दिया है। प्रदेश सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता और अपर शासकीय अधिवक्ता ने जमानत अर्जी का विरोध किया। अधिवक्ता श्याम चंद पाल ने प्रयागराज के कर्नलगंज थाने में गत 16 अगस्त को मुकदमा दर्ज़ कराया था कि उमेश यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर विधायक पूजा पाल को लेकर अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणी की है साथ ही अपशब्द भी लिखे हैं। यह टिप्पणी न सिर्फ महिला सम्मान के विरुद्ध है बल्कि इससे पाल व अन्य पिछड़ा समाज बेहद आहत है। इन टिप्पणियों से समाज के दो वर्गों के बीच वैमनस्य बढ़ाने का प्रयास किया गया है। याची के अधिवक्ता का कहना था कि टिप्पणियां याची ने नहीं की। उसकी फेंक आईडी बनाई गई है। अपर महाधिवक्ता ने उमेश यादव द्वारा एक्स पर किए गए पोस्ट को कोर्ट के सामने प्रस्तुत करते हुए कहा कि उसमें न सिर्फ महिला विधायक पर अश्लील टिप्पणियां हैं बल्कि मुख्यमंत्री के संबंध में भी आपत्तिजनक बातें कही गई हैं। कोर्ट ने कहा कि इस मामले में अग्रिम जमानत का आधार नहीं है। कुछ देर की बहस के बाद याची के अधिवक्ता ने याचिका वापस लेने का अनुरोध किया। इस पर कोर्ट ने याचिका को वापस लेने के आधार पर खारिज़ कर दिया।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 11:20 pm

टीपीनगर थाने के पास युवक का मोबाइल लूटा:रिश्तेदार से कॉल पर बात करते हुए जा रहा था, बाइक सवार दो युवक छीन कर भागे

मेरठ में टीपीनगर थाने से चंद कदमों की दूरी पर बाइक सवार बदमाश राहगीर का मोबाइल लूटकर फरार हो गए। जब तक पीड़ित पुलिस तक पहुंचता, तब तक बदमाश फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के वाल्मीकि नगर निवासी नितिन गहलौत पैदल ही फोन पर बात करता जा रहा था। टीपीनगर थाने से जैसे ही थोड़ा आगे निकला, तभी पीछे से आये बाइक सवार दो बदमाश नितिन का मोबाइल लूटकर फरार हो गए। नितिन चिल्लाता हुआ उनके पीछा भागा लेकिन चंद सेकेंड में दोनों बदमाश भाग निकले। वारदात के बाद नितिन टीपीनगर थाने आया और वारदात की जानकारी दी। पुलिसकर्मी उसे साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और पूछताछ की। कुछ देर बाद नितिन ने टीपीनगर थाने आकर तहरीर दे दी। हालांकि पुलिस ने अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। नितिन के चिल्लाने पर कुछ बाइक सवार रुक गए। उन्होंने बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन बदमाश गलियों के रास्ते फरार हो गए। टीपीनगर पुलिस का कहना है कि नितिन की तहरीर के आधार पर छानबीन की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही मोबाइल लुटेरों की लोकेशन ट्रेस कर ली जाएगी।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 11:17 pm

लखनऊ के व्यापारियों की वित्त मंत्री से मुलाकात:साइबर अपराध पर चिंता जताई, संदीप बोले- पुलिस अधिकारी लोगों को जागरूक करें

लखनऊ में मंगलवार को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में व्यापारियों ने वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना से मुलाकात की। बढ़ते साइबर अपराधों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने विशेष रूप से जोर देकर कहा कि पुलिस महानिदेशक स्तर पर गठित व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ को अधिक प्रभावी बनाया जाए। संदीप बंसल ने मंत्री को अवगत कराया कि प्रदेश भर में व्यापारियों और उद्यमियों के साथ करोड़ों रुपए की साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। जिनमें बड़ी संख्या में लोग अज्ञानता या जागरूकता की कमी के कारण शिकार बनते हैं। मासिक बैठकें आयोजित की जाएं उन्होंने सुझाव दिया कि व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की मासिक बैठकें नियमित रूप से आयोजित की जाएं और उनमें अधिकारियों द्वारा साइबर अपराध से बचाव संबंधी विशेष जानकारी दी जाए । इससे व्यापारी समय-समय पर अपडेट रहेंगे और सतर्कता बढ़ेगी, जिससे साइबर अपराधों में कमी आएगी। व्यापारियों ने कहा- इस पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई बेहद आवश्यक है। जिससे व्यापारियों को बढ़ते साइबर धोखाधड़ी से सुरक्षा मिल सके। संदीप बंसल ने बताया कि वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने व्यापार मंडल की मांगों पर सहमति जताई। मुद्दे के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए संबंधित साइबर क्राइम अधिकारियों से तत्काल वार्ता कर मुद्दे के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। मंत्री से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में महामंत्री अनुपम अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष सुरेश छबलानी, युवा प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम, महानगर अध्यक्ष अश्विन वर्मा तथा महामंत्री शुभम मौर्य प्रमुख रूप से शामिल रहे।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 11:15 pm

लखनऊ में 2 फर्मों पर LDA ने जुर्माना लगाया:राष्ट्र प्रेरणा स्थल के काम में लापरवाही, 25 दिसंबर को उद्घाटन में PM आ सकते है

लखनऊ की वसंतकुंज योजना में बन रहे राष्ट्र प्रेरणा स्थल के निर्माण में हो रही देरी और घटिया गुणवत्ता पर लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) सख्त हो गया है। प्रधानमंत्री के 25 दिसंबर को प्रस्तावित लोकार्पण से पहले निर्माण की सुस्ती ने अफसरों की नींद उड़ा दी है। इसी दबाव के बीच एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने साइट का निरीक्षण किया और लापरवाही दिखी तो तुरंत सख्त कदम उठाए। निरीक्षण रिपोर्ट में म्यूजियम ब्लॉक की प्रगति सबसे ज्यादा निराशाजनक पाई गई। इंटरलॉकिंग टाइल, बेस वर्क, सफाई, फॉल्स सीलिंग, पेंटिंग और स्टोन म्यूरल जैसे अहम काम 10 नवंबर की तय डेडलाइन तक पूरे नहीं हुए। कंपनियां ब्लैकलिस्ट होंगी चौंकाने वाली बात है कि इंटरलॉकिंग और पेंटिंग का काम तो शुरू तक नहीं किया गया था। इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए वीसी ने बाबे इंफ्राकॉम और पैन इंटेल कॉम पर 5–5 लाख रुपए का जुर्माना ठोक दिया है। साथ ही साफ चेतावनी दी है कि काम समय पर नहीं हुआ तो कंपनियां ब्लैकलिस्ट होंगी। लोकार्पण से पहले तैयारियों में तेजी 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री के लोकार्पण कार्यक्रम से पहले प्रेरणा स्थल को पूरी गुणवत्ता के साथ तैयार करना विभाग की टॉप प्राथमिकता है। अफसरों का कहना है कि अब काम में और तेजी लाई जा रही है। स्पष्ट निर्देश अगर मौजूदा कंपनियों ने गति नहीं बढ़ाई तो काम किसी दूसरी एजेंसी को देने पर भी विचार होगा।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 11:09 pm

हाथरस में बच्ची की करंट से मौत:3 साल की बच्ची खेल रही थी, बाल्टी में लगी थी पानी गर्म करने वाली रॉड

हाथरस में हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला चौबे गांव में मंगलवार शाम को एक हादसा हो गया। पानी गर्म करने वाली रॉड की चपेट में आने से 3 साल की बच्ची अंशिका की मौत हो गई। अंशिका घर में खेल रही थी और गर्म पानी की बाल्टी के पास पहुंच गई। उसने रॉड के तारों को खींचना शुरू किया। इसी दौरान एक तार उसके हाथ में और दूसरा बोर्ड में लगा होने के कारण तेज करंट प्रवाहित हो गया। करंट के जोरदार झटके से बच्ची बाल्टी के ऊपर गिर पड़ी और अचेत हो गई। परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल की इमरजेंसी ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार के लोग रोते बिलखते हुए शव को अस्पताल से अपने साथ घर ले गए।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 11:02 pm

देवरहा बाबा पीठाधीश्वर को नहीं मिला राम मंदिर ध्वजारोहण न्योता:श्यामसुंदर दास ने जताई नाराजगी, कहा- संतों के साथ भेदभाव हो रहा

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह शिखर पर 25 नवंबर, विवाह पंचमी के दिन ध्वजारोहण का ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं मंदिर शिखर पर ध्वज फहराएंगे। इस कार्यक्रम में देवरिया जनपद स्थित देवरहा बाबा तपोभूमि के पीठाधीश्वर महंत श्यामसुंदर दास को निमंत्रण न मिलने पर नाराजगी व्यक्त की गई है। ध्वजारोहण के साथ ही श्रीराम मंदिर का मुख्य निर्माण कार्य पूर्ण माना जाएगा। इसके बाद संपूर्ण मंदिर परिसर आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। वर्तमान में भक्तों को केवल गर्भगृह और प्रथम तल तक ही दर्शन की अनुमति है, लेकिन ध्वजारोहण के उपरांत पूरे मंदिर क्षेत्र में दर्शन-व्यवस्था नियमित रूप से शुरू हो जाएगी। कार्यक्रम को लेकर अयोध्या में तैयारियां तेज़ी से चल रही हैं, जिसमें देश-विदेश से हज़ारों साधु-संत, वीवीआईपी और विशेष अतिथि शामिल होने की संभावना है। इसी बीच, देवरहा बाबा तपोभूमि के पीठाधीश्वर महंत श्यामसुंदर दास को कार्यक्रम का निमंत्रण न मिलने का मामला सामने आया है। महंत श्यामसुंदर दास ने इस पर गहरी नाराज़गी व्यक्त की है। देवरहा बाबा देश-विदेश में अत्यंत प्रतिष्ठित संत रहे हैं। लगभग 33 वर्ष पहले देवरहा बाबा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के वरिष्ठ पदाधिकारियों तथा विभिन्न शंकराचार्यों की उपस्थिति में मीडिया के सामने यह भविष्यवाणी की थी कि अयोध्या में राम मंदिर अवश्य बनेगा। उन्होंने कहा था कि सभी धर्म मिलकर इसमें सहयोग करेंगे और पूर्ण सहमति से इसका निर्माण होगा। उनकी यह भविष्यवाणी आज सत्य साबित हो चुकी है। महंत श्यामसुंदर दास का कहना है कि भगवान राम के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में संतों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान देवरहा बाबा तपोभूमि से मिट्टी ली गई थी, जिसे आधारशिला में शामिल किया गया था। उस समय इस पीठ को सम्मानपूर्वक आमंत्रण मिला था, लेकिन अब मंदिर निर्माण पूर्ण होने के इस महत्वपूर्ण अवसर पर उन्हें और उनके मठ को नज़रअंदाज़ कर दिया गया है। महंत श्यामसुंदर दास ने कहा, राम मंदिर पूरे देश की आस्था का केंद्र है। ऐसे पावन कार्य में किसी भी पीठ या संत को उपेक्षित करना उचित नहीं है। भगवान राम के कार्य में भेदभाव शोभा नहीं देता।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 10:57 pm

रावत पब्लिक स्कूल में 'अनंत' वार्षिक उत्सव:भांकरोटा में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

रावत पब्लिक स्कूल, भांकरोटा में 'अनंत' वार्षिक उत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रशांत सिंह खाचरियावास, विशिष्ट अतिथि स्मारिका चौधरी और रावत एजुकेशनल ग्रुप के निदेशक डॉ. एस. एस. रावत, नरेंद्र सिंह रावत और डॉ. अभिला रावत उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समारोह की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। इसमें 550 विद्यार्थियों ने समूह नृत्य, नाटक, देशभक्ति नाटक, शास्त्रीय एवं लोकगीत जैसी विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्होंने अभिभावकों और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्कूल की प्राचार्या मोनीका बंसल ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने स्कूल की पिछले एक वर्ष की शैक्षणिक, खेलकूद और सांस्कृतिक उपलब्धियों की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। संस्था के चेयरमैन, निदेशक और मुख्य अतिथि ने शिक्षा, खेल तथा सह-शैक्षणिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ सफलतापूर्वक हुआ।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 10:50 pm

बलौदाबाजार को जल संचयन में राष्ट्रीय पुरस्कार मिला:केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने कलेक्टर दीपक सोनी को 1 करोड़ का चेक सौंपा

बलौदाबाजार जिले को जल संचयन के क्षेत्र में 'जल संचय जनभागीदारी पुरस्कार 1.0' से सम्मानित किया गया है। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में मंगलवार को आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की उपस्थिति में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल ने यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल ने कलेक्टर दीपक सोनी को एक करोड़ रुपए का चेक और प्रशस्ति पत्र सौंपा। समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री वी. सोमन्ना, राजभूषण चौधरी और जल संसाधन विभाग के ईई एस.के. भदौरिया सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। जिले का चयन जल संचय के लिए 30,927 संरचनाओं के निर्माण को पूरा करने के आधार पर किया गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन और कलेक्टर दीपक सोनी के नेतृत्व में चलाए गए जल संचय महाअभियान के कारण यह सफलता मिली। जिला पंचायत के आंकड़ों के अनुसार, जल संचय जनभागीदारी के तहत 31 मई 2025 तक कुल 35,793 संरचनाओं का निर्माण किया गया है। इनमें नए तालाब, सामुदायिक और निजी डबरी, परकोलेशन टैंक, कुएं, रिचार्ज पिट, गली प्लग, चेकडैम, सोकपिट, अमृत सरोवर, एनीकट, स्टॉपडैम और व्यपवर्तन संरचनाएं शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, नहरों का जीर्णोद्धार, स्टेग्रेडेड कंटूर ट्रेंच और गेबियन स्ट्रक्चर भी बनाए गए हैं। इन संरचनाओं का निर्माण मनरेगा, कैम्पा, सीएसआर फंड, राज्य बजट फंड और अन्य केंद्रीय निधियों के तहत किया गया है। कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि यह पुरस्कार पूरे जिले की सामूहिक भागीदारी और कड़ी मेहनत का परिणाम है, जो जल संरक्षण के प्रति जिले की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। सांसद खेल महोत्सव का समापन बलौदाबाजार के स्पोर्ट्स स्टेडियम में विकासखंड स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का समापन हुआ। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा और रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल शामिल हुए। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और नशामुक्ति की शपथ भी दिलाई। समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री वर्मा ने कहा कि खेल का मैदान जीवन के हर उतार-चढ़ाव का सामना करना सिखाता है। उन्होंने बताया कि सांसद खेल महोत्सव ग्रामीण अंचल की खेल प्रतिभाओं को सामने लाकर उन्हें मंच प्रदान कर रहा है। मंत्री ने इसे किसी संसदीय क्षेत्र में इतनी बड़ी संख्या में खिलाड़ियों के जुटने का पहला अवसर बताया। सांसद अग्रवाल ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जीत-हार की चिंता किए बिना खेल भावना से खेलते रहना चाहिए। उन्होंने जोर दिया कि खेलकूद से व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है और यह टीम भावना, अनुशासन व आत्मविश्वास बढ़ाने में सहायक है। उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने का प्रावधान सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'फिट इंडिया' यानी स्वस्थ भारत की परिकल्पना को मजबूत करने के लिए सांसद खेल महोत्सव की शुरुआत की है। देशभर में ऐसे आयोजन हो रहे हैं, जिनका उद्देश्य युवाओं में खेल संस्कृति को बढ़ावा देना और स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में नियुक्त करने का भी उल्लेख किया।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 10:42 pm

चंदौली में बाइक सवार युवक की मौत:तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंहताली स्थित नेशनल हाईवे-19 पर देर शाम एक सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही अलीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान कंदवा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी तेज प्रताप यादव (लगभग 40 वर्ष) के रूप में हुई है। अलीनगर थाना प्रभारी अनिल पांडेय ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 10:39 pm

मंसूर नगर में युवती की संदिग्ध मौत:घर के पास नाले में अर्धनग्न शव मिला, पुलिस जांच जारी

एटा में सकीट ब्लॉक के ग्राम मंसूर नगर में मंगलवार शाम एक 19 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवती का शव घर के पास एक नाले में अर्धनग्न अवस्था में मिला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। गांव निवासी संतोष यादव की बेटी तनिष्का उर्फ चंचल शाम करीब पांच बजे गोबर डालने निकली थी, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान सड़क से लगभग 200 मीटर दूर गोबर का खाली तसला और चप्पलें मिलीं। इसके बाद परिजनों ने खेतों और आसपास के इलाके में तलाशी ली, जहां तनिष्का का शव पास के नाले में अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला। परिजनों ने तत्काल सकीट पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सकीट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ ही देर में क्षेत्राधिकारी सकीट कृतिका सिंह, एसपी सिटी और अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पांडेय भी घटनास्थल पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड और फील्ड यूनिट ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। क्षेत्राधिकारी सकीट कृतिका सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में युवती का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला है, जिसके चलते सभी पहलुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस टीम को मामले की हर एंगल से जांच करने और जल्द से जल्द तथ्य सामने लाने के निर्देश दिए गए हैं। इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल है। ग्रामीणों और परिजनों ने पुलिस से जल्द से जल्द सच्चाई सामने लाने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 10:38 pm

राममंदिर के ध्वजारोहण में रंग पर आधारित योजना मंजूर:काशी प्रांत को पीला रंग, अवध लाल, गोरक्ष हरा तथा कानपुर की आसमानी रंग से होगी पहचान

ध्वजारोहण में सुरक्षा को देखते हुए तैयार रंग आधारित योजना ने मुख्यमंत्री समेत सभी पुलिस, प्रशासनिक एवं सुरक्षा अधिकारियों को राहत दिया है। आज सभी ने एक स्वर से इसे सराहा और स्वीकार लिया। इसके अलावा पार्किंग स्थलों से अतिथियों को कार्यक्रम में पहुंचाने के लिए गोल्फ कार्ट की नि:शुल्क सेवा ट्रस्ट की ओर से प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री और सुरक्षा अधिकारियों के साथ लंबी बैठक में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय और विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री गजेन्द्र सिंह ने अतिथियों को सुरक्षित व सुव्यवस्थित रूप से कार्यक्रम में पहुंचाने की व्यवस्था की जानकारी दी। अतिथियों के बैठने के लिए पन्द्रह ब्लाक बनाए गए हैं पदाधिकारियों के अनुसार काशी प्रांत का रंग पीला, अवध का लाल, गोरक्ष का हरा तथा कानपुर प्रांत को आसमानी रंग आवंटित हुआ है। इसके अतिरिक्त सुरक्षा के दृष्टिगत अतिथियों से सम्पर्क का पांच स्तरीय प्रावधान है। इसमें ह्वाट्स एप, एसएमएस, फोन काल, आमंत्रण पत्र और अंतिम चरण में प्रवेशिका पहुंचाना शामिल है। अतिथियों के बैठने के लिए पन्द्रह ब्लाक बनाए गए हैं। स्क्रीनिंग के बाद गोल्फ कार्ट से कार्यक्रम में भेजा जाएगा इनके नाम मन्दिर परिसर के सप्त मंडपों में विराजमान ऋषि मुनियों के नाम पर रखा गया है। योजना यह है कि जगह जगह बने भोजनालयों पर अतिथियों को पहुंचाया जाएगा। यहां सघन परीक्षण (स्क्रीनिंग) के बाद गोल्फ कार्ट से कार्यक्रम में भेजा जाएगा। बताया गया कि पूरा प्रबंध ऐसा है कि अतिथियों के कहीं भूलने भटकने की संभावना ही न रहे। रंग आधारित सुरक्षा व व्यवस्था की योजना सुनकर तो अधिकारी भी आश्वस्त हुए और तत्काल मुख्यमंत्री योगी ने भी अपनी सहमति दे दी। ध्वजारोहण की व्यवस्था के निमित्त आज मुख्यमंत्री ने लंबी बैठक की, वे उन स्थानों पर भी गए जहां-जहां प्रधानमंत्री को जाना है। मुख्यमंत्री के समक्ष ध्वज आरोहण का सफल परीक्षण भी किया गया। क्षेत्रीय संगठन मंत्री गजेन्द्र सिंह ने रंग आधारित सुरक्षा योजना के सम्बन्ध में बताया कि प्रत्येक प्रांत को अलग अलग रंग आवंटित किया गया है। उस प्रांत की बसों पर उसी रंग के झंडे-बैनर होंगे। उसी रंग की प्रवेशिका (प्रवेश पत्र) और कार्यक्रम में उनका बैठने का स्थान भी उसी रंग (झंडे /बैनर, सूचना पट आदि) से दमकता मिलेगा।इससे दूर से ही पता चल जाएगा कि किस रंग वालों कहां बैठना है, किधर जाना है।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 10:33 pm

जांजगीर-चांपा में किडनैपिंग का मुख्य आरोपी गिरफ्तार:5 महीने से फरार था, युवक का अपहरण मांगे थे 17 लाख की फिरौती

जांजगीर-चांपा जिले में एक युवक के अपहरण और हनीट्रैप मामले के मुख्य आरोपी दीपक रात्रे को पुलिस ने पांच महीने बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। यह घटना 12 जून 2025 की रात को हुई थी, जिसमें 17 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी। किशन साहू नामक युवक का अपहरण कर उसे एक युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में फंसाया गया था। इस मामले में पुलिस ने पहले ही दो आरोपियों, युवती आयशा बेगम और युवक अभय कुमार सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। दीपक रात्रे घटना के बाद से फरार चल रहा था। 6 घंटे में युवक बरामद किशन साहू के पिता बुधराम साहू ने 13 जून को सिटी कोतवाली जांजगीर में अपहरण और फिरौती की मांग की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। साइबर सेल और सिटी कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 घंटे के भीतर किशन साहू को पहरिया गांव के एक खेत में बने मकान से सकुशल बरामद कर लिया था। अपहरण का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, चाकू बरामद घटना के मास्टरमाइंड दीपक रात्रे (21) की तलाश लगातार जारी थी। पांच महीने की मशक्कत के बाद आखिरकार पुलिस उसे पकड़ने में सफल रही। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू को उसके दर्राभाटा स्थित घर से बरामद किया गया है। फेसबुक पर दोस्ती, फिरौती का जाल पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि युवती और पीड़ित के बीच दोस्ती सिर्फ तीन दिन पुरानी थी। उनकी दोस्ती फेसबुक पर शुरू हुई थी, जिसके बाद उन्होंने वॉट्सऐप पर बातचीत की। युवती ने किशन को अपने झांसे में ले लिया था। युवक के पिता से मांगी गई फिरौती 12 जून की शाम को बसंतपुर निवासी किशन साहू घूमने निकला था। रात 8 बजे उसके मोबाइल से पिता बुधराम साहू को फोन आया। फोन करने वाले ने दावा किया कि किशन एक लड़की के साथ आपत्तिजनक स्थिति में है और वीडियो वायरल न करने तथा उसे छोड़ने के लिए 17 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 10:32 pm

रीवा में हाईप्रोफाइल जमीन विवाद पर FIR दर्ज:पूर्व CSP पन्नालाल पर गुप्ता परिवार का संदेह; व्यापारियों ने कहा- “देर से सही, न्याय मिला”

रीवा शहर के व्यावसायिक क्षेत्र में कई दिनों से चर्चा में रहे हाईप्रोफाइल भूमि विवाद मामले में प्रशासन ने अब कड़ा रुख दिखाया है। विवादित जमीन की बाउंड्री गिराए जाने की घटना पर पुलिस ने मंगलवार देर शाम FIR दर्ज कर ली है, जिससे लंबे समय से चल रहे तनावपूर्ण माहौल में हलचल तेज हो गई है। मामले में पूर्व सीएसपी पन्नालाल अवस्थी और गुप्ता परिवार के बीच विवाद प्रमुख रूप से सामने आया था। हालांकि FIR अज्ञात आरोपियों के खिलाफ दर्ज की गई है, लेकिन गुप्ता परिवार ने संदेह अवस्थी पर जताया है और उन पर बाउंड्री ध्वस्त कराने का आरोप लगाया है। दूसरी ओर पन्नालाल अवस्थी इन आरोपों को लगातार निराधार बताते रहे हैं। जानिए कहां से शुरू हुआ विवादविवाद की शुरुआत उस समय हुई जब 40 साल पहले खरीदी गई जमीन पर बनी बाउंड्री को 5 नवंबर की रात अज्ञात व्यक्तियों ने तोड़ दिया। कमलेश गुप्ता के अनुसार, उन्होंने 22,000 वर्ग फीट भूमि लगभग चार दशक पहले खरीदी थी, जबकि उसी क्षेत्र में अवस्थी ने करीब दस वर्ष पूर्व जमीन खरीदी थी। गुप्ता का कहना है कि जिस समय वे एक कार्यक्रम में व्यस्त थे, उसी दौरान पूरी बाउंड्री धराशायी कर दी गई। घटना के बाद गुप्ता परिवार और क्षेत्र के प्रमुख व्यापारियों ने नाराजगी जताते हुए पहले एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम से मिलने की कोशिश की और बाद में कलेक्ट्रेट का घेराव कर प्रशासन से कार्रवाई की मांग उठाई। लंबे समय से लगातार तनाव और असुरक्षा महसूस कर रहे व्यापारियों ने इसे अपने अधिकारों पर सीधा हमला बताया था। विरोध बढ़ने के बाद दर्ज हुई FIRव्यापारियों का आरोप था कि विवादित भूखंड पर कुछ लोग लगातार दबाव बना रहे थे और शिकायतों के बावजूद आवश्यक कदम नहीं उठाए गए। अचानक बाउंड्री गिराए जाने से उनके बीच आक्रोश फैल गया। विरोध बढ़ने पर पुलिस ने प्रारंभिक जांच पूरी करते हुए FIR दर्ज की, जिसे व्यापारियों ने बड़े कदम के रूप में देखा। FIR दर्ज होने के बाद व्यापारिक समुदाय ने इसे न्याय की दिशा में सकारात्मक कार्रवाई बताया और प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया। उनका कहना है कि यह विवाद केवल जमीन तक सीमित नहीं था, बल्कि शहर के व्यावसायिक माहौल और सुरक्षा की भावना से भी सीधे जुड़ा था। व्यापारियों ने उम्मीद जताई कि आगे भी ऐसे मामलों में निष्पक्ष कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि शहर में कारोबार का भरोसेमंद वातावरण बना रहे।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 10:31 pm

कुशीनगर टोल प्लाजा पर 68 स्ट्रीट लाइटें बंद:महीनों से अंधेरा, यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल; केंद्रीय मंत्री को शिकायत

उत्तर प्रदेश-बिहार सीमा पर स्थित सलेमगढ़ टोल प्लाजा पर पिछले कई महीनों से 68 स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हैं। इसके कारण रात होते ही टोल के दोनों ओर का पूरा इलाका अंधेरे में डूब जाता है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों और टोल उपयोगकर्ताओं का आरोप है कि बार-बार शिकायत के बावजूद रोशनी बहाल नहीं की जा रही है। टोल कंपनी प्रतिदिन लाखों रुपये का टोल वसूल रही है, लेकिन सुविधाएं नहीं दे रही। भारी वाहनों की आवाजाही वाले इस मार्ग पर कई बार दुर्घटनाएं होते-होते बची हैं, जिससे लोगों में आक्रोश है। इस स्थिति से परेशान होकर नागरिकों ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को एक शिकायती पत्र भेजा है। पत्र में तत्काल स्ट्रीट लाइटें चालू कराने, टोल कंपनी की लापरवाही की जांच करने और एनएचएआई के नियमों के अनुसार कार्रवाई करने की मांग की गई है। शिकायतकर्ताओं में अवधेश राय, जितेंद्र श्रीवास्तव, विनोद राय, बहारन, मोहन, राजकुमार, भीम और गुड्डू शामिल हैं। एनएचएआई के नियमों के अनुसार, टोल प्लाजा से एक किलोमीटर तक लगी सभी स्ट्रीट लाइटें 24 घंटे कार्यशील रहनी अनिवार्य हैं। लाइटें बंद रहने पर पेनल्टी और जुर्माने का प्रावधान है, और लगातार लापरवाही पर कॉन्ट्रैक्ट समाप्त किया जा सकता है। टोल उपयोगकर्ताओं और नागरिकों ने जिला प्रशासन से भी हस्तक्षेप की मांग की है। उनका कहना है कि जिलाधिकारी को एक रात हाईवे पर उतरकर बंद लाइटों, टूटे पोल और फैले अंधेरे का निरीक्षण करना चाहिए ताकि वास्तविकता सामने आ सके। लोगों का आरोप है कि टोल कंपनी मरम्मत करने के बजाय लापरवाही बरत रही है। इस संबंध में गोरखपुर एनएचएआई परियोजना निदेशक ललित प्रताप पाल ने स्पष्ट किया है कि जांच में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर जिम्मेदार अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि एनएचएआई मानकों का पालन हर परिस्थिति में सुनिश्चित कराया जाएगा।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 10:29 pm

हरदोई में बारातियों से भरी बस टावर से टकराई:16 लोग घायल, चार की हालत गंभीर; मेडिकल कॉलेज रेफर

हरदोई जिले में मंगलवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बारातियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे टावर से जा टकराई। इस दुर्घटना में कुल 16 लोग घायल हो गए, जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह घटना सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के कटरा–बिल्हौर मार्ग पर स्थित बरसोहिया गांव के पास हुई। जानकारी के अनुसार, फर्रुखाबाद जिले के कमालगंज थाना क्षेत्र के देवरान गढ़िया गांव से विनोद कुशवाहा के पुत्र पुष्पेंद्र की बारात सूरापुर गांव जा रही थी। रात करीब नौ बजे जब बस बरसोहिया गांव के पास पहुंची, तो अचानक चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया और तेज रफ्तार बस सीधे टावर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के अंदर बैठे बारातियों में चीख-पुकार मच गई और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हादसे में घायल हुए बारातियों में शिवम (27), राज बहादुर शर्मा (62), सुशील (21), बबलू (30), आनंद (16), विमलेश (15), पंकज (20), रामसिंह (60), रामलाल (60), रामवीर (30), केशव (17), नीलू (30) और कृष्णानंद (65) शामिल हैं। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को दो एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर पहुंचाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने शिवम, सुशील, कृष्णानंद और राजबहादुर की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर कर दिया। घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 10:29 pm

रामपुर में आजम के मामले में 28 को आएगा फैसला:अमर सिंह की बेटियों पर टिप्पणी मामले में बहस पूरी

रामपुर में आजम खान से जुड़े एक और मामले में 28 नवंबर 2025 को फैसला सुनाया जाएगा। यह मामला पूर्व सांसद अमर सिंह की बेटियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी से संबंधित है। इस मामले में अभियुक्त पक्ष की बहस पूरी हो चुकी है। आजम खान पर आरोप है कि उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान दिवंगत सपा नेता अमर सिंह के परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। यह मामला थाना अजीमनगर में दर्ज किया गया था। यह प्रकरण पूर्व सांसद अमर सिंह द्वारा लखनऊ के गोमतीनगर थाने में दर्ज कराई गई शिकायत से शुरू हुआ था। शिकायत के अनुसार, आजम खान ने 23 अगस्त 2018 को एक समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में अमर सिंह के परिवार को लेकर आपत्तिजनक बयान दिए थे। बाद में इस मामले को लखनऊ से रामपुर स्थानांतरित कर दिया गया। आजम खान ने यह इंटरव्यू जौहर यूनिवर्सिटी में दिया था, जो अजीमनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आती है। मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) में चल रही है।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 10:28 pm

देवरिया में महिला से चेन स्नेचिंग, VIDEO:तीन बाइक सवार बदमाश छीनकर भागे जेवर, सीसीटीवी में हुए कैद

देवरिया जिला मुख्यालय की भुजौली कॉलोनी में मंगलवार रात एक महिला से चेन स्नैचिंग की घटना हुई। ई-रिक्शा से उतरकर मायके जा रही महिला के गले से बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन और मंगलसूत्र छीन लिया। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। यह घटना रात करीब आठ बजे रामचंद्र शुक्ल नगर में हुई। सदर कोतवाली क्षेत्र के न्यू कॉलोनी मोहल्ला निवासी वंदना पांडे अपने बेटे के साथ ई-रिक्शा से भुजौली कॉलोनी स्थित अपने मायके जा रही थीं। भुजौली में एक बिल्डिंग मटेरियल की दुकान के पास ई-रिक्शा से उतरने के बाद जैसे ही वह कुछ दूर आगे बढ़ीं, पीछे से आए तीन बाइक सवार बदमाशों ने उनके गले पर झपट्टा मारा। बदमाशों ने वंदना पांडे के गले से 8 ग्राम की सोने की चेन और 10 ग्राम का सोने का मंगलसूत्र छीन लिया। महिला ने शोर मचाते हुए बदमाशों का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वे तेज रफ्तार बाइक से कुछ ही सेकेंड में आंखों से ओझल हो गए। घटना की सूचना तत्काल डायल-112 पर दी गई। सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पीड़िता वंदना पांडे से पूछताछ की और घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। शहर कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि महिला से चेन स्नेचिंग की घटना हुई है। पुलिस टीमें सक्रिय हैं और आरोपियों की पहचान कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 10:27 pm

रेलवे में नौकरी के नाम ठगी करने वाला अरेस्ट:महिला से 20 हजार के इनामी ने की थी 9 लाख की ठगी

रेलबाजार में रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम महिला से 9 लाख की ठगी करने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ गया। काफी समय से फरार 20 हजार के इनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। ट्रेनिंग के लिए ले गया था पश्चिम बंगाल रेलबाजार थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि लोको गेट रेलवे कॉलोनी निवासी गीता कुमारी ने आरोप लगाया था कि मूलरूप से फिरोजाबाद के जसराना नगला पदम खेरिया गांव का श्याम सिंह ने उनके बेटे सागर की रेलवे में नौकरी लगवाने का वादा किया था। उसने कहा था कि टीटी पद के लिए करीब 9 लाख रुपए लगेंगे। इसके बाद आरोपी श्याम उनके बेटे को ट्रेनिंग के लिए पश्चिम बंगाल और दिल्ली ले गया। इसके कुछ दिन बाद आरोपी ने ज्वाइनिंग लेटर और आईडी कार्ड भी दे दिया। कागजात मिलने पर बेटा उसे लेकर रेलवे विभाग में गया तो पता चला कि लेटर और आईडी कार्ड फर्जी है। ठगी का पता चलने पर उन्होंने आरोपी से नाराजगी जताई और रकम वापस मांगी तो उसने चेक दी, लेकिन चेक लगाने पर गलत हस्ताक्षर के कारण वापस आ गई। तब से वह लगातार आरोपी से रकम मांग रही हैं। कई बार आरोपी ने जान की धमकी दी। इस पर पीड़िता ने श्याम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी श्याम सिंह को रेलबाजार क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। आरोपी पर डीसीपी पूर्वी की ओर से 20 हजार का इनाम घोषित था।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 10:27 pm

एटा में पुलिस टीम पर पथराव:डायल 112 की गाड़ी के शीशे तोड़े, दो पुलिसकर्मी घायल

एटा में अलीगंज के चमन नगरिया में डायल 112 पुलिस टीम पर पथराव हुआ है। इस हमले में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए। घटना के बाद पांच थानों की पुलिस फोर्स और क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे। यह घटना अलीगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज-मैनपुरी हाईवे पर स्थित चमन नगरिया कॉलोनी में हुई। शाहरुख नामक एक व्यक्ति ने यूपी डायल 112 पर कॉल कर बताया था कि उसके पड़ोसी ने उसके साथ मारपीट की और उसके पैसे लूट लिए। सूचना मिलने पर पीआरवी संख्या यूपी 32 डीजी 5586 पर सवार कांस्टेबल पंकज और चालक प्रेमपाल सिंह चमन नगरिया पहुंचे। वहां पहुंचते ही सैकड़ों लोगों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। हमलावरों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव भी किया। कांस्टेबल पंकज ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 15 से 20 लोगों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और बहस करने लगे। उन्होंने एमडीटी (मोबाइल डेटा टर्मिनल) तोड़ने का प्रयास किया, जिसे चालक प्रेमपाल ने बचा लिया, लेकिन इस दौरान उनकी उंगली में गंभीर चोट आई। हमलावरों ने पुलिस की गाड़ी का साइड मिरर और पीछे का शीशा तोड़ दिया और जमकर पथराव किया।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 10:26 pm

प्रधान पति पर हमला, भतीजे को गोली लगी:गौशाला में तिरपाल लगवाने गए थे, तीन घायल, दो रेफर

हरदोई जिले के हरपालपुर क्षेत्र में मंगलवार देर शाम एक गौशाला में तिरपाल लगवाने गए प्रधान पति और उनके साथियों पर हमला किया गया। इस हमले में प्रधान पति के भतीजे को गोली लगने का आरोप है, जबकि कुल तीन लोग घायल हुए हैं। इनमें से दो को गंभीर हालत में रेफर किया गया है। अरवल थाना क्षेत्र के उमरौली-जैतपुर गांव की प्रधान उषा देवी के पति विष्णु नारायण (40) अपने भतीजे अनूप (15) और सहयोगी रमेश तिवारी (49) के साथ गांव की गौशाला में तिरपाल लगाने गए थे। इसका उद्देश्य गौवंशों को ठंड से बचाना था। इसी दौरान उन पर अचानक हमला हो गया। प्रधान पति विष्णु नारायण के अनुसार, जैसे ही वे गौशाला पहुंचे, लालपुर गांव के 10-15 लोगों ने उन पर लाठी-डंडों और कुल्हाड़ियों से हमला कर दिया। मारपीट में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। विष्णु नारायण ने आरोप लगाया है कि हमलावरों ने तमंचे से तीन फायर भी किए, जिनमें से एक गोली उनके भतीजे अनूप के माथे के ऊपर लगी। रमेश तिवारी को भी लाठी-डंडों से चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर भेजा। वहां चिकित्सकों ने प्रधान पति विष्णु नारायण और भतीजे अनूप की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर कर दिया। रमेश तिवारी का उपचार सीएचसी में ही चल रहा है। क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर घायलों से घटना का विवरण लिया। वहीं, थानाध्यक्ष अरवल अमित सिंह ने बताया कि गांव में मारपीट की घटना हुई है, लेकिन फायरिंग की बात की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमलावरों की तलाश जारी है।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 10:23 pm

कांस्टेबल की शादी में पुलिस लेकर पहुंची गर्लफ्रेंड:लॉ स्टूडेंट को फेसबुक से प्रेमजाल में फंसाया और 6-महीने की रिलेशनशिप, अब तलाश में छापेमारी

कानपुर चकेरी में कांस्टेबल के शादी समारोह में उस दौरान हड़कंप मच गया जब पुलिस फोर्स ने उसकी गर्लफ्रेंड के साथ छापा मारा। रिश्तेदार और नजदीकी छापेमारी होते ही भाग निकले और शादी की तैयारियां थम गईं। प्रेमिका ने बताया कि कांस्टेबल ने उसे फेसबुक से अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर शादी का झांसा देकर छह महीने तक रिलेशनशिप में रहा। इसके बाद शादी से मुकर गया और उसने कानपुर देहात के अकबरपुर थाने में शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कोर्ट ने आरोपी कांस्टेबल खिलाफ गैरजमानतीय वारंट भी जारी किया है। देर शाम तक पुलिस कांस्टेबल की तलाश में जुटी रही। कांस्टेबल के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया गैरजमानतीय वारंट कानपुर देहात निवासी एक युवती ने बताया कि कानपुर देहात के माझापुरवा सरसी थाना क्षेत्र रूरा निवासी यूपी पुलिस के कांस्टेबल सचिन यादव ने अक्तूबर 2024 में फेसबुक के जरिए उससे दोस्ती की थी। दोनों के बीच फेसबुक के जरिए चैटिंग और फिर मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान हुआ। इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती और फिर प्रेम संबंध हो गए। इसके बाद शादी का झांसा देकर करीब छह महीने तक रिलेशन में रहा और बाद में शादी से मुकर गया। इसके बाद युवती ने आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ अकबरपुर थाने में 14 मई 2025 को शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़िता ने बताया कि इसके बाद से कांस्टेबल फरार हाे गया और कोर्ट ने दो दिन पहले ही उसके खिलाफ गैर जमानतीय वारंट (एनबीडब्ल्यू) भी जारी कर दिया था। पीड़िता ने बताया कि मंगलवार को उसे सूचना मिली कि चकेरी के एक गेस्ट हाउस में कांस्टेबल सचिन शादी करने जा रहा है। जानकारी मिलते ही अकबरपुर थाने की पुलिस के साथ पीड़िता पहुंची, लेकिन इससे पहले कांस्टेबल वहां से भाग निकला। पुलिस फोर्स देखकर रिश्तेदार भी वहां से निकल गए। पुलिस ने कई घंटे तक जांच-पड़ताल की लेकिन कांस्टेबल सचिन नहीं मिला। कई घंटे जांच-पड़ताल के बाद गेस्ट हाउस में पुलिस तैनात कर दी गई। इसके साथ ही युवती भी देर शाम तक पुलिस के साथ गेस्ट हाउस में डटी रही। एसीपी चकेरी अभिषेक पांडेय ने बताया कि कांस्टेबल सचिन अपनी गर्लफ्रेंड को शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न करने समेत अन्य गंभीर धाराओं में अकबरपुर थाने से फरार चल रहा है। फरार कांस्टेबल के शादी की सूचना मिलने पर कानपुर देहात की पुलिस कांस्टेबल की तलाश में आई थी।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 10:22 pm

बस्ती में शादी कार्ड बांटकर लौट रहे युवक की मौत:गायघाट के पास चार पहिया वाहन की टक्कर से हादसा, जांच में जुटी पुलिस

बस्ती जिले में गायघाट के पास एक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा तब हुआ जब दोनों युवक शादी के कार्ड बांटकर लौट रहे थे। मृतक की पहचान बस्ती के नगर थाना क्षेत्र स्थित खाई नारा निवासी रम्पी सिंह (महंत सिंह) के रूप में हुई है। घायल युवक का नाम विपिन सिंह पुत्र प्रेमनाथ है, जो दुबौलिया थाना क्षेत्र के डीगरापुर का निवासी है। दोनों हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार थे। जानकारी के अनुसार, रम्पी सिंह और विपिन सिंह गायघाट से कलवारी की ओर जा रहे थे, तभी बनरा चौकी, गायघाट के पास उनकी मोटरसाइकिल एक चार पहिया वाहन (UP 51 AF) से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि रम्पी सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। विपिन सिंह को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। हादसे के बाद चार पहिया वाहन का चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क से हटा दिया है और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। मौके पर शांति व्यवस्था सामान्य बनी हुई है।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 10:21 pm

42 ग्राम सोना लेकर बंगाली कारीगर हुआ फरार:सीसीटीवी कैमरे में परिवार संग जाता दिखाई दिया, कोतवाली में दर्ज हुई एफआईआर

मेरठ के कोतवाली इलाके में जेवरात बनाने वाला कारीगर 42 ग्राम सोना लेकर फरार हो गया। कारीगर सीसीटीवी कैमरे में जाता दिखाई दिया है। दुकान स्वामी की तरफ से कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस आरोपी की लोकेशन ट्रेस करने में जुटी है। आईए जानते हैं क्या है मामला कोतवाली के डालमपाड़ा में बंगाली कारीगर सोमनाथ खारा की दुकान है। वह सर्राफ का सोना लेकर ठेके पर जेवरात बनाने का काम करते हैं। कई कारीगर उन्होंने लगा रखे हैं। इन कारीगरों के परिवार भी साथ ही रहते हैं। इन्हीं में पश्चिम मेदंनीपुर पश्चिम बंगाल निवासी तन्मय सामंत भी था। तन्मय पत्नी को डाक्टर को दिखाने की बात कहकर दुकान से गया लेकिन वापस नहीं आया। मोबाइल भी कर लिया बंद सोमनाथ खारा ने देखा कि तन्मय दो घंटे बाद भी वापस नहीं आया है। उन्होंने उसका नंबर मिलाया तो वह भी स्विच आफ आ रहा था। उन्होंने तत्काल उस जगह जाकर देखा, जहां तन्मय परिवार को लेकर रह रहा था। मकान पर ताला था और वहां कोई नहीं था। कैमरे में जाता दिखाई दे रहा आरोपीकारीगर सोमनाथ खारा ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। सोमनाथ ने बताया कि 42 ग्राम सोना तन्मय के पास था, जिसके उसे जेवर तैयार करने थे। सोने की कीमत 5.30 लाख रुपये है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो एक फुटेज में तन्मय अपने परिवार के साथ चुपचाप जाता दिखाई दे गया। पश्चिम बंगाल किया गया संपर्क सोमनाथ की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। एक टीम तैयार कर पश्चिम बंगाल भेजी जा रही है। यह टीम तन्मय के इलाके की थाना पुलिस से संपर्क में है। पुलिस का कहना है कि रेलवे स्टेशन से लेकर घर से निगरानी शुरु हो गई है। आरोपी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 10:18 pm

तामिया पेट्रोल पंप पर बाइक में लगी आग:कर्मचारियों की फुर्ती ने हादसा टाला, लीकेज की आशंका; बाइक जलकर राख

छिंदवाड़ा के तामिया के अमन पेट्रोलियम पंप पर दोपहर करीब 3 बजे जब पेट्रोल भरवाने पहुंचे एक युवक की बाइक में अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग की लपटें तेज होने लगीं और आसपास अफरा-तफरी मच गई। हालांकि पेट्रोल पंप कर्मचारियों की तत्परता और सूझबूझ ने बड़ा हादसा होने से बचा लिया। घटना के दौरान वहां मौजूद कर्मचारी ने तत्काल रेत से भरी बाल्टी उठाई और जलती बाइक पर डालना शुरू किया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कर्मचारी तेजी से रेत डालकर आग को फैलने से रोकने का प्रयास कर रहा है। कुछ ही मिनटों में लपटों पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह जल चुकी थी। युवक के किक मारते ही उठीं लपटेंतामिया थाना टीआई आशीष कुमार जैतवार ने बताया कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। छिंदवाड़ा के चोपना निवासी युवक पेट्रोल भरवाकर जैसे ही बाइक स्टार्ट करने के लिए किक मार रहा था, अचानक आग भड़क उठी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवक की बाइक काफी पुरानी थी और संभवतः लीकेज या तकनीकी खराबी के कारण आग लगी। पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारियों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा विस्फोट या आगजनी की घटना टल गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और सटीक कारणों का पता लगाया जा रहा है। घटना के बाद कुछ समय के लिए पंप पर भगदड़ का माहौल रहा, लेकिन आग बुझते ही स्थिति सामान्य हो गई। लोगों ने कर्मचारियों की तत्परता की सराहना की और राहत की सांस ली कि बड़ा हादसा टल गया।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 10:18 pm

जबलपुर में भाई करता चोरी, बहन बेचती थी सामान:चोरी किए जेवर बेचकर खरीदे थे टीवी-फ्रिज; सगे भाई-बहन सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर पुलिस ने आज तीन चोरियों का खुलासा करते हुए सगे भाई-बहन सहित चोरी का सामान बेचने वाले एक ही परिवार के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी किया गया लाखों रुपए का सामान और चोरी में उपयोग करने वाली बाइक भी जब्त कर ली है। पुलिस गिरफ्त में आई बड़ी बहन, छोटे भाई द्वारा चुराकर लाए गए जेवरातों को बेचा करती थी। गोहलपुर पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने वाले बेटे सहित उसके माता-पिता को भी हिरासत में लिया है। दरअसल, कुछ दिनों के भीतर गोहलपुर और तिलवारा में हुई चोरी में मुख्य आरोपी चिंटू और उसका साथी शामिल थे, जो सूने मकानों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के जेवर चुरा लेते थे और फिर उन्हीं पैसों से ऐशोआराम के लिए टीवी, फ्रिज खरीदते थे। पुलिस को उम्मीद है कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान और कई बड़ी चोरियों का खुलासा हो सकता है। अमखेरा में रहने वाली महिला मनीषा कुशवाहा ने 5 मार्च 2025 को थाना गोहलपुर में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसके पति बरेली, रायसेन न्यायालय में जॉब करते हैं। वह सास रामकली बाई कुशवाहा एवं बेटे के साथ रहती है। 2 मार्च को सास मंडला चली गई। अगले दिन सुबह लगभग 10:30 बजे घर में ताला लगाकर मनीषा बेटे संकल्प के साथ अपनी ननद प्रीति पटेल के यहां मंडला चली गई। 5 मार्च की शाम को जब मनीषा घर वापस आई तो देखा कि मेन गेट का ताला लगा था, पर बाजू में लगे दरवाजे का ताला टूटा था। अंदर जाकर देखा तो कमरे में रखी अलमारी के लॉकर का ताला टूटा था। लॉकर में रखे सोने-चांदी के जेवर एवं नगदी चोर चुरा ले गए थे। चोरी किए जेवर बेचकर खरीदे थे टीवी-फ्रिज 12 अक्टूबर की रात को त्रिमूर्ति नगर में रहने वाले शिवांश दुबे ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह मेडिसिन होलसेल का काम घर से ही करता है। उसने बताया कि शाम 6 बजे अपने घर में ताला लगाकर परिवार सहित पैतृक गांव बघराजी गया था। दो दिन बाद जब वह परिवार सहित वापस आया तो देखा कि घर के दरवाजे का ताला टूटा था। अलमारी का लॉक भी टूटा था, जिसमें रखे सोने का मंगलसूत्र, 1 अंगूठी, चांदी की 4 पायल और नगदी 20–25 हजार रुपए गायब थे। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, इसके साथ ही मुखबिर से भी जानकारी ली गई। गोहलपुर पुलिस ने पीयूष उर्फ चिन्टू को दबिश देते हुए पकड़ा और उससे पूछताछ की तो उसने त्रिमूर्तिनगर,अमखेरा और थाना तिलवारा में चोरी करना स्वीकार किया। पूछताछ में उसने बताया कि चोरी के गहने बहन पूजा चौधरी के माध्यम से शिवांश साहू, संजय साहू एवं मनीषा साहू को लगभग ढाई लाख रुपए में बेचे थे। इसके बाद उन रुपए से टीवी, फ्रिज और कूलर खरीदा है। मंगलवार को गोहलपुर थाना प्रभारी रीतेश पांडे ने टीम के साथ मिलकर सभी आरोपी चिंटू और अन्य लोगों को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल बाइक एमपी 20 जेड पी 6857 और चुराए हुए जेवरों को बेचने से मिले रुपए से खरीदे हुए टीवी, फ्रिज को जब्त कर लिया। पांच आरोपी गिरफ्तार

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 10:14 pm

हरदोई में ज्वेलर्स की दुकान में लाखों का सामान राख:कासिमपुर थाने के पास लगी आग, घंटों की मशक्कत के बाद काबू

हरदोई जिले के कासिमपुर थाने के पास स्थित श्री सतगुरु ज्वेलर्स की दुकान में मंगलवार देर शाम आग लग गई। इस घटना में दुकान का लाखों रुपये का कीमती सामान जलकर खाक हो गया। फायर ब्रिगेड की टीमों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम करीब सात बजे दुकान के अंदर से अचानक धुआं उठता देखा गया, जो देखते ही देखते तेज लपटों में बदल गया। आसपास के लोगों ने तत्काल दुकान मालिक अनुज सोनी को सूचना दी। फायर ब्रिगेड को भी तुरंत बुलाया गया। दमकल कर्मियों के अनुसार, आग काफी भीषण थी। दुकान के भीतर रखे लकड़ी के फर्नीचर, पैकिंग सामग्री और अन्य ज्वलनशील वस्तुओं के कारण आग तेजी से फैली। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। आग से दुकान में रखे सोने-चांदी के आभूषण, मशीनें और अन्य कीमती सामग्री पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई। पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 10:12 pm

कंप्यूटेशनल थिंकिंग और एथिकल एआई पर शिक्षकों की वर्कशॉप:ज्ञान विहार स्कूल जयपुर में K-12 शिक्षा के लिए आयोजित

जयपुर के ज्ञान विहार स्कूल में K-12 कंप्यूटर साइंस शिक्षा में कंप्यूटेशनल थिंकिंग और एथिकल एआई प्रैक्टिसेज़ को एकीकृत करने विषय पर मंगलवार को एक दिवसीय शिक्षकों की कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को आधुनिक शिक्षण तकनीकों और व्यावहारिक रणनीतियों से सशक्त बनाना था, ताकि वे इन सिद्धांतों को स्कूल के पाठ्यक्रम में प्रभावी ढंग से शामिल कर सकें। शहर के विभिन्न विद्यालयों से 50 से अधिक शिक्षकों ने इस कार्यशाला में भाग लिया। प्रतिभागियों ने इसे अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायक बताया। कार्यशाला का नेतृत्व डॉ. भावना छिब्बर ने किया, जो एक अनुभवी शिक्षिका, लेखिका, मास्टर ट्रेनर (साइबर सुरक्षा), सीबीएसई रिसोर्स पर्सन, एनसीईआरटी की ट्रेनर पाठ्यक्रम डेवलपर और आईआईएम कलकत्ता की भूतपूर्व छात्रा हैं। वह कंप्यूटेशनल थिंकिंग और एआई शिक्षा की विशेषज्ञ हैं। डॉ. छिब्बर ने संवादात्मक सत्रों, जीवंत प्रदर्शनों और समूह चर्चाओं के माध्यम से शिक्षकों को समस्या समाधान, एल्गोरिदमिक सोच और नैतिक जागरूकता को शिक्षण प्रक्रिया में सम्मिलित करने के व्यावहारिक तरीके बताए। सर्कल हेड प्रियंका दीक्षित ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और विद्यार्थियों को एआई-संचालित भविष्य के लिए तैयार करने के महत्व पर प्रकाश डाला। समापन सत्र में उन्होंने शिक्षकों की उत्साहपूर्ण सहभागिता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यशाला का समापन धन्यवाद ज्ञापन और प्रमाणपत्र वितरण के साथ हुआ। प्रतिभागी शिक्षकों ने इस कार्यशाला को ज्ञानवर्धक, व्यावहारिक और प्रेरक बताया और अपने विद्यालयों में सीखी गई नई रणनीतियों को लागू करने की उत्सुकता व्यक्त की। यह पहल K-12 शिक्षकों में उत्तरदायी और नवाचारी डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई है।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 10:09 pm

केंद्र सरकार की प्राइवेट टीवी चैनल्स को चेतावनी:कहा- संवेदनशील और भड़काऊ कंटेंट टेलीकास्ट न करें, कुछ चैनल्स ने दिल्ली ब्लास्ट कवरेज पर लापरवाही बरती

केंद्र सरकार ने मंगलवार को प्राइवेट डीवी चैनल्स को हाल दिल्ली ब्लास्ट केस से जुड़े संवेदनशील और भड़काऊ कंटेंट के टेलीकास्ट से बचने की चेतावनी दी है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सभी निजी सैटेलाइट चैनलों को एडवाइजरी जारी कर कहा- कुछ टेलीकास्ट में आरोपियों को ऐसे तरीके से दिखाया गया मानो हिंसा को सही ठहराया जा रहा हो। मंत्रालय ने नोट में कहा है कि कुछ चैनलों ने ऐसे वीडियो या जानकारी टेलीकास्ट की जिन्हें विस्फोटक सामग्री बनाने के तौर-तरीकों के रूप में देखा जा सकता है। जो अनजाने में भी हिंसा भड़का सकते हैं, सार्वजनिक व्यवस्था को प्रभावित कर सकते हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाल सकते हैं। मंत्रालय ने ब्रॉडकास्टर्स को केबल टेलीविजन नेटवर्क्स (रेगुलेशन) एक्ट, 1995 के तहत प्रोग्राम्स और एडवर्टाजिंग कोड का पालन करने की जिम्मेदारी याद दिलाई। चैनलों को सलाह दी गई है कि वे ऐसे किसी भी विज़ुअल के प्रसारण से बचें जो अवैध गतिविधियों को बढ़ावा दे सकता है या उन्हें सपोर्ट दे सकता है। एडवाइजरी में कहा गया.... ऐसा कंटेंट नियम 6(1)(d), 6(1)(e) और 6(1)(h) का उल्लंघन कर सकता है, जिनमें अश्लील/मानहानिकारक सामग्री, हिंसा को बढ़ावा देने वाला, राष्ट्र-विरोधी रवैये को बढ़ावा देने वाला और देश की अखंडता को प्रभावित करने वाले कंटेट पर बैन है। 10 नवंबर: 15 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल 10 नवंबर की शाम 6.52 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन की पार्किंग के पास सुभाष मार्ग सिग्नल पर कार में ब्लास्ट हुआ था। घटना में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। 20 से ज्यादा घायलों का इलाज जारी है। इनमें कुछ की हालत गंभीर है। 18 नवंबर: आंतकी डॉ. उमर का एक और वीडियो वायरल दिल्ली में आत्मघाती हमला करने वाले आतंकी डॉ. उमर का नया वीडियो मंगलवार को सामने आया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वीडियो आतंकी ने ब्लास्ट से पहले बनाया गया था। इसमें वह आत्मघाती हमले को लेकर बात रख रहा है। इससे माना जा रहा है कि वह फिदायीन हमला पहले से प्लान कर रहा था। VIDEO में उमर टूटी-फूटी अंग्रेजी में बात कर रहा है। उसने कहा- एक बात जो नहीं समझी गई कि यह शहीद होने के लिए ऑपरेशन (मार्टरडम ऑपरेशन) है, न कि सुसाइड हमला। इसको लेकर कई विरोधाभास हैं। दरअसल मार्टरडम ऑपरेशन के लिए माना जाता है कि कोई व्यक्ति निश्चित रूप से किसी जगह पर निश्चित समय पर जान देता है। दरअसल, डॉ. उमर ने ही दिल्ली के लाल किले के पास 10 नवंबर को हुंडई i20 कार से आत्मघाती धमाका किया था। इस धमाके से 15 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल हुए थे। मामले में अब तक 8 लोगों की गिरफ्तारी हुई है, इसमें से 6 डॉक्टर है। जांच एजेंसियां इस मॉड्यूल के बाकी सदस्यों और तकनीकी सपोर्ट नेटवर्क की पहचान में जुटी है। मैप से समझिए धमाके की लोकेशन 17 नवंबर: आतंकी ड्रोन और रॉकेट से हमला करना चाहते थे हमले की जांच में 17 नवंबर का रात बड़ा खुलासा हुआ। NIA ने बताया कि व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल पहले हमास की तरह ड्रोन और रॉकेट से हमला करना चाहता था। यह प्लानिंग हमास द्वारा 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल पर किए गए हमले की तर्ज पर बनाई गई थी। NIA को यह जानकारी आत्मघाती हमलावर डॉ. उमर-उन-नबी के एक और साथी जासीर बिलाल वानी उर्फ दानिश की गिरफ्तारी के बाद मिली थी। दानिश जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के काजीगुंड का रहने वाला है। NIA ने उसे चार दिन पहले श्रीनगर से हिरासत में लिया था और सोमवार को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया। NIA के अनुसार दानिश को छोटे ड्रोन हथियार बनाने और उन्हें मॉडिफाई करने का तकनीकी अनुभव है। उसने डॉ. उमर को तकनीकी मदद दी और आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए ड्रोन और रॉकेट तैयार करने की कोशिश कर रहा था। एजेंसी ने बताया कि दानिश भीड़भाड़ वाले इलाके में ड्रोन से बम गिराने की योजना पर काम कर रहा था, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को नुकसान पहुंचाया जा सके। .............................दिल्ली ब्लास्ट से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... जैश की ‘डॉक्टर’ शाहीन के पास मिले 3 पासपोर्ट: पाकिस्तान की 3 बार यात्रा की, कानपुर से फरीदाबाद तक फर्जी पहचान पर रही दिल्ली ब्लास्ट की मास्टरमाइंड डॉक्टर शाहीन सईद को लेकर जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। UP ATS और केंद्रीय एजेंसियों की पड़ताल में सामने आया कि शाहीन के पास 3 पासपोर्ट मिले हैं। तीनों अलग-अलग पतों पर जारी हुए। एक कानपुर, दूसरा लखनऊ और तीसरा फरीदाबाद के पते पर है। पूरी खबर पढ़ें...

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 10:07 pm

झांसी में अपर्णा यादव बोलीं-महागठबंधन का हाल सभी ने देखा:कहा- हम यूपी में भी प्रचंड बहुमत से जीतेंगे और बंगाल भी, हिटलर चला गया दीदी भी जाएंगी

झांसी में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव झांसी के दौरे पर पहुंचीं तो बिहार जीत का उदाहरण देते हुए अखिलेश यादव पर तंज कसा। हालांकि, उन्होंने अखिलेश यादव का नाम नहीं लिया। बोलीं, वो (अखिलेश यादव) बिहार में भी कह रहे थे कि भाजपा को नहीं जीतने देंगे, लेकिन सभी ने देखा कि महागठबंधन का क्या हाल हुआ। उनके कहने से कुछ नहीं होता, हम यूपी में भी प्रचंड बहुमत से जीतेंगे। अपर्णा यादव झांसी जिला महिला कारागार में महिला बंदियों से मिलने जेल पहुंची थीं। यहां उन्होंने जेल का निरीक्षण किया, साथ ही महिला बंदियों से बात करते हुए वहां मिल रहीं सुविधाओं के बारे में भी जाना। उन्होंने, दौरे के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार की जीत भाजपा के काम करने, प्रधानमंत्री के मूलमंत्र सबका साथ सबका विकास के चलते हुई है। वहीं, लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के परिवार और पार्टी से अलग होने के मामले में भी अपर्णा यादव ने कहा कि ये बहुत दुःखद है कि इस तरह से उन्हें अपमानित किया गया। उन्होंने मीडिया और अपने सोशल मीडिया हैंडल से अपना दर्द बयां किया। बोलीं, किसी भी परिवार में इस तरह की चीजें होना बहुत ही पीड़ा देने वाला है। वहीं, अखिलेश यादव के भाजपा को यूपी में नहीं जीतने देने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अपर्णा यादव ने कहा कि उनके कहने से कुछ नहीं होने वाला। वह बिहार में भी कह रहे थे लेकिन, आप सभी ने देखा कि महागठबंधन का क्या हाल हुआ। बोलीं, हम किसी की बातों में नहीं आने वाले। उत्तर प्रदेश में भी भारतीय जनता पार्टी 2027 में प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज करेगी। हिटलर चले गए तो दीदी भी अब चली जाएंगी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी अपर्णा यादव ने तीखा हमला बोला। कहा कि मुझे उनका ये कहना कि यूपी के लोग पान-गुटखा चबाकर आते हैं, इधर-उधर थूकते हैं, तो मैं बस इतना कहना चाहूंगी कि मैं भी यूपी से आती हूं, मेरी रंगों में ये खून इसी यूपी की मिट्टी का है। कहा कि उन्हें अब खेला होबे बंद कर देना चाहिए। ये तानाशाही नहीं चलेगी। हिटलर चले गए, मुसोलिनी भी चले गए तो दीदी भी अब चली जाएंगी। बांग्लादेश के मामले में UN को हस्तक्षेप करना चाहिए बांग्लादेश की निष्काषित प्रधानमंत्री शेख हसीना को सुनाई गई फांसी की सजा को लेकर भी राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने अपना पक्ष रखा। बोलीं कि भारत के बांग्लादेश से रिश्ते रहे हैं। लेकिन, बीते दिनों जिस प्रकार से वहां हिंसा और लूटपाट हुई इसके चलते शेख हसीना भारत में शरण लेने आईं। कहा कि हमारा प्राचीन इतिहास रहा है कि यहां जो भी शरणागत होता है, उसे हम सम्मान देते हैं। कहा कि इस मामले में संयुक्त राष्ट्र संघ को हस्तक्षेप करना चाहिए। जेल की व्यवस्था से दिखीं संतुष्ट झांसी जिला कारागार में निरीक्षण करने के बाद अपर्णा यादव ने कहा कि मैं पिछली बार यहां आई थी और जो पौधा रोपा था आज वह बड़ा हो गया है। यहां महिलाओं के जीवनस्तर में भी सुधार है। पहले महिला बंदी वही खाना खाती थीं, जो अमूमन पुरुष बनाते थे लेकिन अब वह अपने हाथ का बना खाना खाती हैं। उनके बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। मुख्यमंत्री द्वारा दी जाने वाली स्कॉलरशिप भी उन्हें मिल रही है।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 10:06 pm

मऊ में झोपड़ी में लगी आग, अनाज जलकर राख, VIDEO:ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से बुझाई, घटना सीसीटीवी में कैद

मऊ जनपद के सरायलखंसी क्षेत्र के रस्तीपुर छावनी गांव में मंगलवार शाम साढ़े 6 बजे को महेंद्र यादव की झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस घटना में झोपड़ी में रखा लगभग 5 क्विंटल चावल और 2 क्विंटल गेहूं समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। आग इतनी भीषण थी कि उसने जल्द ही विकराल रूप ले लिया। आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीण बाल्टियों में पानी भरकर और डंडों की मदद से आग बुझाने में जुट गए। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। पीड़ित ने प्रशासन से नुकसान हुए समानों की मुआवजा की मांग किया है। स्थानीय निवासी सुनील यादव ने बताया कि आग अज्ञात कारणों से लगी थी। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की मदद से काफी प्रयास के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका। गनीमत यह रहा है ग्रामीणों ने झोपड़ी से पशुओं जल्दी से बाहर निकाला।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 10:04 pm

देवरिया से रवाना हुई जागृति यात्रा:युवा गांवों की सीख से बना रहे नए मॉडल; बोले- देवरिया ने दी ज्यादा सीख

देवरिया से 'जागृति यात्रा 2025' मंगलवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गई। यह यात्रा आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के उद्देश्य से निकाली गई है। देवरिया में दो दिन तक गांवों में संवाद, सीख और नवाचार गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसने यात्रियों को छोटे कस्बों की क्षमता से परिचित कराया। सुबह से ही यात्रियों को विभिन्न समूहों में बांटकर बरपार, इजरही, बेलवा माफी, कुरमी टोला, चतुर्भुजपुर, सकरापर खुर्द, भरवलिया, बरपार दक्षिण टोला और बरारी जैसे गांवों का भ्रमण कराया गया। युवाओं ने पंचायत व्यवस्था, महिला समूह आधारित आजीविका मॉडल, पारंपरिक कृषि पद्धतियों, जल-स्वच्छता समाधानों और स्थानीय उद्यमिता को करीब से देखा। ग्रामीणों के साथ खुले संवाद के दौरान कई यात्रियों ने स्वीकार किया कि देवरिया की धरती ने उन्हें किताबों और इंटरनेट से कहीं अधिक सिखाया है। कुछ विदेशी प्रतिभागी यह देखकर हैरान थे कि सीमित संसाधनों के बावजूद गांवों में नवाचार और समस्या-समाधान की इतनी क्षमता मौजूद है। यात्रियों ने मंगलवार को दिनभर गांवों का भ्रमण कर स्थानीय जीवन, चुनौतियों और संभावनाओं को समझा। शाम सात बजे से जागृति उद्यम केंद्र बरपार में 'बिज ज्ञान ट्री' प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें यात्री शामिल हुए। उन्हें 50 टीमों में बांटा गया था। सभी टीमों ने अपने अनुभवों को व्यावसायिक मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया। प्रत्येक टीम को नौ सामाजिक-आर्थिक वर्टिकल्स में से एक विषय मिला था, जिनमें कृषि, कला-संस्कृति-खेल, वित्त, शिक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा, विनिर्माण, जल-स्वच्छता और तकनीक शामिल थे। विभिन्न विषयों पर आधारित ये मॉडल रातभर चले संवाद, तकनीकी समाधान और सामाजिक संवेदना का मिश्रण थे। यह प्रतियोगिता रात दो बजे तक चली। जागृति यात्रा के सीओओ चिन्मय ने बताया कि दिल्ली पहुंचने के बाद प्रत्येक वर्टिकल से एक विजेता टीम का नाम घोषित किया जाएगा और उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। 'बिज ज्ञान ट्री' का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण समस्याओं को उद्यम-आधारित समाधानों में बदलना है, ताकि गांवों और कस्बों में सामाजिक नवाचार को बढ़ावा मिल सके।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 10:02 pm

संभल में सड़क हादसे में महिला की मौत:दामाद की बाइक से गिरने के बाद दूसरी बाइक ने कुचला

संभल में एक सड़क हादसे में 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई। वह अपनी बेटी की ससुराल से दामाद के साथ लौट रही थी, तभी बाइक से सड़क पर गिर गई और पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उसे कुचल दिया। यह घटना संभल जिले की गुन्नौर तहसील के थाना रजपुरा कस्बा क्षेत्र में हुई। मृतक महिला की पहचान माया देवी (50) पत्नी ननूकी, निवासी गांव पानीबाड़ा, थाना रजपुरा के रूप में हुई है। वह अमरोहा जिले के आदमपुर थाना क्षेत्र के खरपड़ी गांव में अपनी बेटी के घर गई थीं। मंगलवार शाम करीब 5 बजे वह अपने दामाद हेमराज के साथ बाइक से घर लौट रही थीं। रजपुरा कस्बे में कायनात स्कूल के पास उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई, जिससे माया देवी सड़क पर गिर गईं। इसी दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें कुचल दिया। दामाद और अन्य ग्रामीणों ने शोर मचाया, लेकिन दूसरी बाइक का सवार रुका नहीं और मौके से फरार हो गया। महिला को तत्काल गांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सड़क हादसे में महिला की मौत की सूचना मिलने पर एसआई विनोद कुमार पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे। उन्होंने परिजनों से बातचीत की और बाइक सवार की तलाश का आश्वासन दिया। पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। थाना प्रभारी निशांत कुमार राठी ने बताया कि परिजनों की ओर से अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। पुलिस दूसरी बाइक पर सवार युवक की तलाश कर रही है।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 10:01 pm

कृषि सचिव का निर्देश: बजट घोषणाएं समय पर पूरी हों:शासन सचिव राजन विशाल ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा की

मंगलवार को पंत कृषि भवन में कृषि एवं उद्यानिकी विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी राजन विशाल और आयुक्त कृषि एवं उद्यानिकी चिन्मयी गोपाल ने की। शासन सचिव राजन विशाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राज्य में कृषि विकास की गति बनाए रखने के लिए योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होंने किसानों की आय बढ़ाने, प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और स्थानीय कृषि पद्धतियों के विस्तार पर जोर दिया। खरीफ 2025 में 2 करोड़ 16 लाख पॉलिसियां अकेले राजस्थान की विशाल ने बताया कि खरीफ 2025 में देशभर में 8 करोड़ 71 लाख फसल बीमा पॉलिसियां जारी की गईं। इनमें से 2 करोड़ 16 लाख पॉलिसियां अकेले राजस्थान की हैं, जो कुल का लगभग 25 प्रतिशत है। उन्होंने किसानों को फसल बीमा के प्रति जागरूक करने के लिए सभी जिला अधिकारियों की सराहना की। उर्वरकों की कालाबाजारी और जमाखोरी रोकने के लिए पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार उर्वरकों की दैनिक उपलब्धता पर लगातार नजर रख रही हैं। कम उपलब्धता और अधिक खपत वाले जिलों व ब्लॉकों की पहचान कर पूरे प्रदेश में प्राथमिकता और पारदर्शिता के साथ उर्वरकों का वितरण किया जा रहा है। विशाल ने अधिकारियों को उर्वरकों की कालाबाजारी और जमाखोरी रोकने के लिए पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। 'कृषि ज्ञानधारा 2.0' कार्यक्रम पर भी चर्चा शासन सचिव ने 'कृषि ज्ञानधारा 2.0' कार्यक्रम पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि कृषि में ज्ञान का महत्व बहुत अधिक है और यह कार्यक्रम किसानों को फसलों की जानकारी देकर उत्पादन बढ़ाने में मदद करता है। 'कृषि ज्ञानधारा 2.0' के तहत, हर बुधवार को ग्राम स्तर पर किसानों को विषय विशेषज्ञों द्वारा उन्नत और नवीन कृषि तकनीकों की जानकारी दी जाती है। बजट घोषणाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने पर जोर आयुक्त कृषि एवं उद्यानिकी चिन्मयी गोपाल ने बजट घोषणाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर पात्र किसानों को लाभान्वित किया जाए, ताकि वे विभागीय योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी उपज और आय बढ़ा सकें। बैठक में वर्ष 2025-26 में संचालित विभिन्न डीबीटी योजनाओं जैसे डिग्गी, फॉर्म पॉण्ड, पाइपलाइन, तारबंदी, कृषि यंत्र, गोवर्धन जैविक योजना, भूमिहीन कृषकों को कृषि यंत्रों पर अनुदान, बैलों से खेती और कस्टम हायरिंग केंद्रों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा की गई। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी योजनाओं के लक्ष्यों की पूर्ति निर्धारित अवधि में सुनिश्चित की जाए ताकि किसानों को अधिकतम लाभ मिल सके। सीएसएस योजनाओं की वित्तीय प्रगति पर चर्चा समीक्षा के दौरान सीएसएस योजनाओं की वित्तीय प्रगति, राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन, जैविक खेती, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना आदि की प्रगति पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बीमा क्लेमों में आ रही दिक्कतों को दूर कर जल्द से जल्द बीमित कृषकों को क्लेम दिए जाने पर विस्तार से चर्चा की गई।चिन्मयी गोपाल ने कहा, राज्य में कृषि विकास की रफ्तार को बनाए रखने हेतु सभी अधिकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होंने किसानों की आय वृद्धि, प्राकृतिक संसाधनों के सरंक्षण एवं स्थायी कृषि पद्धतियों के प्रसार पर विशेष बल दिया। ये रहे मौजूद बैठक में निदेशक आत्मा डॉ. सुवा लाल जाट, वित्तीय सलाहकार डॉ. होशियार सिंह, अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार), एस एस शेखावत, अतिरिक्त निदेशक कृषि (प्रशासन) डॉ. होशियार सिंह, अतिरिक्त निदेशक कृषि (आदान) गोपाल लाल जाट, अतिरिक्त निदेशक कृषि (अनुसंधान) अजय कुमार पचौरी, समस्त खण्डीय अतिरिक्त निदेशक कृषि (वि.), समस्त संयुक्त निदेशक कृषि (वि) सहित कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं योजना प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 10:01 pm

सहारनपुर में फरार गैंगस्टर हंसराज गिरफ्तार:तमंचे और कारतूस के साथ पकड़ा गया, हरिद्वार का रहने वाला

सहारनपुर की सदर बाजार पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे गैंगस्टर हंसराज उर्फ चिन्ता को मंगलवार शाम गिरफ्तार कर लिया। उसे अमृत सरोवर की पटरी के पास से घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है। उसकी पहचान हरिद्वार निवासी हंसराज पुत्र नीटू के रूप में हुई है। एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके आधार पर क्षेत्र में घेराबंदी कर आरोपी कोV भागने का मौका दिए बिना दबोच लिया गया। पुलिस के मुताबिक, हंसराज उर्फ चिन्ता के खिलाफ सदर बाजार थाने में गैंगस्टर एक्ट समेत विभिन्न गंभीर धाराओं में पाँच मुकदमे दर्ज हैं। वह लंबे समय से पुलिस से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। पुलिस का मानना है कि उसकी गिरफ्तारी से कई लंबित मामलों के खुलासे में मदद मिलेगी। आरोपी की बढ़ती आपराधिक गतिविधियों के कारण उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। मंगलवार को गिरफ्तारी के बाद उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में भी एक नया मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने उसे आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद न्यायालय में पेश कर दिया है। इस गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कपिल देव, उपनिरीक्षक रणवीर सिंह, उपनिरीक्षक सुरेंद्र शर्मा और हेड कांस्टेबल मनोज कुमार शामिल थे। टीम ने समन्वय और त्वरित कार्रवाई के बल पर इस फरार अपराधी को पकड़ा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा। फरार और वांछित अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार सघन चेकिंग अभियान चला रही है।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:59 pm

निलंबित BSA अतुल तिवारी की अग्रिम जमानत पर सुनवाई:2.25 करोड़ कमीशन मामला, कोर्ट ने पुलिस से मांगा मुकदमों का ब्योरा

गोंडा के निलंबित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) अतुल कुमार तिवारी की अग्रिम जमानत याचिका पर आज एंटी करप्शन कोर्ट में सुनवाई हुई है। एंटी करप्शन कोर्ट ने गोंडा पुलिस से निलंबित बीएसए के खिलाफ दर्ज मुकदमों का ब्योरा तलब किया है। अगली सुनवाई 20 नवंबर को होगी। निलंबित बीएसए अतुल कुमार तिवारी पर हरियाणा के गुरुग्राम स्थित नीमन सीटिंग सल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मनोज पांडेय ने 2.25 करोड़ रुपये का कमीशन मांगने का आरोप लगाया है। यह आरोप एंटी करप्शन कोर्ट के आदेश पर नगर कोतवाली में दर्ज एफआईआर का आधार है। पांडेय की फर्म को जिले के 564 परिषदीय स्कूलों में डेस्क-बेंच सप्लाई का ठेका मिला था। आरोप है कि टेंडर पास होने के बाद वर्क ऑर्डर जारी करने के लिए उनसे 2.25 करोड़ रुपये का कमीशन मांगा गया। मनोज पांडेय ने निलंबित बीएसए और उनके दो अधीनस्थ कर्मियों को 26 लाख रुपये एडवांस भी दिए थे। इसके बावजूद, उनका टेंडर रद्द कर दिया गया और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई। इसके बाद मनोज पांडेय ने एंटी करप्शन कोर्ट गोरखपुर में शिकायत की, जिसके आदेश पर नगर कोतवाली में निलंबित बीएसए और दोनों जिला समन्वयकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। इसी मामले में अतुल तिवारी ने अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी। मंगलवार को याचिका पर सुनवाई के दौरान मनोज पांडेय के अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि निलंबित बीएसए के खिलाफ पहले भी भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज है। इस पर कोर्ट ने सुनवाई से पहले निलंबित बीएसए के खिलाफ दर्ज मुकदमों का विस्तृत ब्योरा गोंडा पुलिस से मांगा है।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:58 pm

कुएं में मिला युवक का शव:20 दिन से लापता था, पत्नी का पहले निधन हो चुका

मथुरा के थाना छाता क्षेत्र के गांव भदावल में मंगलवार शाम एक पुराने कुएं से युवक का शव मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। शव की स्थिति खराब होने के कारण शुरुआती पहचान मुश्किल थी। पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस ने शव के फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किए। करीब एक घंटे के भीतर ही फोटो वायरल होने पर युवक की पहचान भदावल निवासी रवि पुत्र दयाचंद के रूप में हुई। सीओ छाता भूषण वर्मा ने बताया कि मृतक रवि लगभग 20 दिन से लापता था। वह अक्सर वृंदावन में रहता था और कुछ समय पहले ही उसकी पत्नी का निधन हुआ था। परिजनों ने बताया कि वे उसे वृंदावन में मान रहे थे, इसलिए उसकी गुमशुदगी को गंभीरता से नहीं लिया था। मंगलवार शाम सूचना मिलने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और शव की पुष्टि की। सीओ वर्मा के अनुसार, मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं। प्राथमिक जांच में हत्या या मारपीट की आशंका नहीं दिख रही है। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगा। परिजनों की तहरीर मिलने पर आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:57 pm

लखीमपुर में दो बसों की टक्कर, महिला की मौत:हादसे में 15 यात्री घायल; बच्चे भी शामिल, अस्पताल में भर्ती

लखीमपुर में ईसानगर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात रंजीतगंज पुल के पास दो बसों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई। वहीं 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह दुर्घटना रात करीब 7:45 बजे हुई। जानकारी के अनुसार एक बस बहराइच से खीरी की ओर आ रही थी, जबकि दूसरी बस खीरी से बहराइच की तरफ जा रही थी। रंजीतगंज पुल के पास तेज रफ्तार में दोनों बसों की भीषण टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि पहली बस मनौनाधाम बरेली से श्रावस्ती के भिंगा (थाना चहलवा) जा रही थी। टक्कर के बाद दोनों बसों में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और बचाव कार्य में मदद की। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। देखें हादसे की तस्वीरें...

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:57 pm

सहारनपुर में तीन वाहन चोर गिरफ्तार:पुलिस ने घेराबंदी कर दो चोरी की बाइक बरामद की

सहारनपुर पुलिस ने चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। मंगलवार शाम कोतवाली देहात पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से दो चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देश पर जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में थानाध्यक्ष कोतवाली देहात सूबे सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मंगलवार को क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ वाहन चोर ताहरपुर नाला पुलिया के रास्ते से आने वाले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर दी। घेराबंदी के बाद पुलिस ने निखिल उर्फ विसु, प्रदीप कुमार और विशाल नामक तीन अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उनकी निशानदेही पर दो चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। इनमें एक बाइक का नंबर UP11CJ4599 है, जबकि दूसरी बिना नंबर की HF Deluxe मोटरसाइकिल है। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए तीनों आरोपी काफी समय से वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। इनकी गिरफ्तारी से जिले में वाहन चोरी के कई अन्य मामलों का खुलासा होने की संभावना है। बरामदगी और आगे की जांच के आधार पर संबंधित मुकदमों में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराएं बढ़ाई गई हैं। इसके अतिरिक्त, एक नया मुकदमा भी दर्ज किया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर ली है। इस गिरफ्तारी अभियान में उपनिरीक्षक रामकुमार गौतम सहित पांच पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में चोरी और नकबजनी की घटनाओं पर कड़ी निगरानी जारी रहेगी। ऐसे अपराधियों के खिलाफ भविष्य में भी अभियान जारी रहेगा, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी और अपराध पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सकेगा।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:55 pm

आठवीं की छात्रा से दिनदहाड़े छेड़छाड़:आरोपी इब्राहिम पर 25 हजार का इनाम घोषित, तलाश जारी

मुरादाबाद में आठवीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने आरोपी इब्राहिम पर शिकंजा कसा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सतपाल अंतिल ने 43 वर्षीय आरोपी इब्राहिम पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। घटना के बाद से फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो विशेष टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। यह घटना 8 नवंबर की सुबह मुगलपुरा थाना क्षेत्र में हुई थी। पीड़िता के पिता ने 14 नवंबर को थाने में तहरीर दी, जिसमें बताया गया कि उनकी 13 वर्षीय बेटी दुकान से सामान लेकर घर लौट रही थी। इसी दौरान नागफनी क्षेत्र के नवाबपुरा निवासी इब्राहिम साइकिल लेकर वहां पहुंचा। उसने छात्रा को साइकिल और दीवार के बीच फंसा लिया और कथित तौर पर उसके साथ छेड़छाड़ की। छात्रा के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े। भीड़ बढ़ती देख आरोपी अपनी साइकिल से फरार हो गया। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसके फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए दो टीमें गठित की गई हैं और उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:52 pm

लखीमपुर खीरी में सड़क हादसे में एक महिला की मौत:एलआरपी रोड पर मिनी बस-टूरिस्ट बस की आमने-सामने टक्कर, 15 लोग घायल

लखीमपुर खीरी के ईसानगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एलआरपी रोड पर स्थित रणजीत गंज पुल के पास मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस दुर्घटना में एक महिला के मौत की पुष्टि हुई है, जबकि लगभग 15 लोग घायल हुए हैं। यह दुर्घटना रात करीब 7:45 बजे हुई। जानकारी के अनुसार एक बस बहराइच से खीरी की ओर आ रही थी, जबकि दूसरी बस खीरी से बहराइच की तरफ जा रही थी। रंजीतगंज पुल के पास तेज रफ्तार में दोनों बसों की भीषण टक्कर हो गई। 15 गंभीर घायलो को नजदीकी अस्पताल में तुरंत भर्ती कराया गया। इस हादसे के बाद दुर्घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई। हादसा होते ही घटनास्थल पर स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। यह हादसा लखीमपुर से आ रही एक मिनी बस और सामने से आ रही एक टूरिस्ट बस के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर के कारण हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। सभी घायलों को तत्काल खमरिया स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CSC) अधीक्षक से घायलों और मृतकों की सटीक संख्या के संबंध में विस्तृत जानकारी ली जाएगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:51 pm

सीकर में 1598 लीटर शराब व पिकअप जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार:शोभासर से मंगलूणा जा रही पिकअप में 185 कार्टून में भरी थी शराब

सीकर जिले में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान मादक पदार्थों के परिवहन को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक पिकअप गाड़ी से शराब के भरे कार्टून बरामद किए हैं। नेछवा थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बिना लाइसेंस शराब ले जा रही पिकअप गाड़ी से 1598 लीटर शराब जब्त की है। जिला पुलिस अधीक्षक प्रबीण नायक नूनावत ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते बड़ी मात्रा में अवैध शराब, एक पिकअप जब्त की और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत ने बताया कि डीएसटी ने नेछवा थाना पुलिस को सूचना दी कि शोभासर की तरफ से मंगलूणा की तरफ जा रही एक पिकअप गाड़ी में अवैध शराब भरी हुई है। सूचना मिलने पर एएसआई राजेंद्र सिंह के साथ पुलिस टीम ने तालाब की ढाणी के पास नाकाबंदी शुरू कर दी। इस बीच एक पिकअप गाड़ी को रोककर देखा तो कार्टूनों में शराब भरी हुई थी। पिकअप ड्राइवर के पास शराब परिवहन का लाइसेंस नहीं था। पुलिस ने पिकअप गाड़ी में रखे 185 अवैध शराब के कार्टून जब्त किए। इन 185 कार्टून में कुल 1598 लीटर शराब भरी हुई थी। पुलिस ने पिकअप को जब्त कर ड्राइवर शब्बीर अली को गिरफ्तार किया है।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:50 pm

हाईकोर्ट बोला- मूंग भुगतान का फैसला 90 दिन में करें:नरसिंहपुर के किसानों की याचिका पर सुनवाई, 3 महीने पहले MSP पर बेची थी

नरसिंहपुर जिले के किसानों को एमएसपी पर खरीदी गई ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द के भुगतान में देरी के मामले में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट से राहत मिली है। हाईकोर्ट ने संबंधित विभाग को निर्देश दिया है कि किसानों के लंबित आवेदनों पर 90 दिनों के भीतर निर्णय लिया जाए। यह आदेश राष्ट्रवादी किसान आर्मी के किसानों की दायर जनहित याचिका पर मंगलवार को दिया गया। इसमें कहा गया था कि किसानों ने गर्मी की फसल के दौरान विधिवत स्लॉट बुक कर अपनी उपज उपार्जन केंद्रों पर बेची थी। किसानों की मूंग का अब तक नहीं हुआ भुगतान उपार्जन संस्था ने उपज की रसीदें भी जारी की, लेकिन खरीदी के बावजूद अब तक न तो ई-बिल तैयार किए गए और न ही किसानों को भुगतान मिला है। इस याचिका में राज्य शासन, कृषि विकास विभाग, कलेक्टर नरसिंहपुर, कृषि विभाग के उप संचालक और सहकारिता विभाग के उप आयुक्त को प्रतिवादी बनाया गया था। मामले की गंभीरता तब और बढ़ गई जब सहकारिता विभाग के उप आयुक्त ने 18 अगस्त 2025 को एक पत्र में स्वीकार किया कि जिले की बी-पैक्स समितियों ने मूंग और उड़द की ऑफलाइन खरीदी की है। उन्होंने समितिवार और किसानवार सूची भेजकर ई-बिल तैयार कर भुगतान करने की अनुमति मांगी थी। इसके बाद, कलेक्टर नरसिंहपुर ने 21 अगस्त 2025 को विभाग के निदेशक को पत्र लिखकर बताया कि कई केंद्रों पर तौल प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी, लेकिन भीड़ और सर्वर समस्याओं के कारण अंतिम तारीख निकल गई, जिससे ऑनलाइन बिल जेनरेट नहीं हो सके। इसी कारण ई-उपार्जन पोर्टल की डेट बढ़ाने का अनुरोध किया गया था। हाईकोर्ट ने 90 दिन में मांगी रिपोर्ट किसानों ने 7 अक्टूबर 2025 को भी विभाग को रिपोर्ट देकर भुगतान की मांग की थी। हालांकि, तीन महीने बीत जाने के बाद भी इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ था, जिससे किसान आर्थिक संकट और मानसिक तनाव का सामना कर रहे थे। कोर्ट में राज्य सरकार के अधिवक्ता ने इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई। इसके बाद हाईकोर्ट ने याचिका का निपटारा करते हुए निर्देश दिया कि कलेक्टर संज्ञान लेकर 90 दिन के भीतर लंबित प्रतिवेदन पर निर्णय करें। अदालत ने स्पष्ट किया कि वह मामले के मेरिट पर कोई टिप्पणी नहीं कर रही है। इस आदेश से किसानों ने राहत की सांस ली है और उम्मीद जताई है कि अब उन्हें उनके मेहनत के दाम जल्द मिल सकेंगे।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:46 pm

जूली बोले- राजस्थान में वोट चोरी नहीं होने देंगे:कहा- गलत तरीके से नाम नहीं काटने दिया जाएगा, SIR प्रक्रिया पर कांग्रेस नेता-कार्यकर्ता निगरानी रखेंगे

कांग्रेस ने SIR को लेकर सभी नेताओं को बारीकी से मॉनिटरिंग करने का टास्क दिया है। स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) को लेकर दिल्ली में राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा- राजस्थान में वोट चोरी नहीं होने देंगे। पार्टी पूरी नजर रखे हुए है। वोटर लिस्ट में किसी का नाम गलत तरीके से नहीं काटने दिया जाएगा। जूली ने कहा- कांग्रेस पार्टी की स्पष्ट मान्यता है कि मतदाता सूची पूरी तरह से शुद्ध, पारदर्शी और त्रुटिरहित होनी चाहिए। इसमें किसी भी फर्जी नाम का प्रवेश न हो और किसी भी वैध मतदाता का नाम न कटे, यह हमारी प्राथमिक प्रतिबद्धता है।वर्तमान में चल रही SIR प्रक्रिया पर पार्टी की पूरी नजर जूली ने कहा- वर्तमान में चल रही SIR प्रक्रिया पर पार्टी की पूरी नजर है। कांग्रेस मतदाताओं के अधिकारों की रक्षा को लेकर पूरी तरह संकल्पबद्ध है। राजस्थान में किसी भी प्रकार से वोट चोरी न हो, इसको लेकर पार्टी के सभी BLA, पदाधिकारी और कार्यकर्ता पूरी सतर्कता के साथ काम कर रहे हैं। जूली ने कहा- कांग्रेस यह सुनिश्चित करेगी कि हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में सुरक्षित रहे। SIR प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, दबाव या अनियमितता न हो, तथा पूरी प्रक्रिया निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ हो। यह खबर भी पढ़ें... SIR में नाम काटने को लेकर जयपुर में विवाद:वीडियो सामने आया, कांग्रेस ने कहा- टारगेट कर लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जा रहे प्रदेशभर में चल रहे वोटर लिस्ट के गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर अब विवाद सामने आने लगे हैं। जयपुर के झोटवाड़ा में कुछ लोगों ने बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) पर घर-घर जाकर फाॅर्म नहीं देने और गलत तरीके से खुद के स्तर पर ही SIR के जरिए वोटर लिस्ट से नाम काटने के आरोप लगाए हैं। इलाके के BLO और कुछ युवकों के बीच बहस करने के विवाद का वीडियो सामने आया है। (पूरी खबर पढ़ें)

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:45 pm

जयपुर को राष्ट्रीय जल संचय जन भागीदारी अवॉर्ड में दूसरा:केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी. आर. पाटिल ने नई दिल्ली में सम्मानित किया।

जयपुर जिले को राष्ट्रीय जल संचय जन भागीदारी अवॉर्ड्स में द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान जल संचयन के क्षेत्र में जिले द्वारा किए गए अनुकरणीय कार्यों के लिए दिया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन और राज्य सरकार की जल संरक्षण प्रतिबद्धता ने इन प्रयासों को बढ़ावा दिया। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित छठे राष्ट्रीय जल संचय जन भागीदारी सम्मान समारोह में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी. आर. पाटिल ने यह पुरस्कार प्रदान किया। जयपुर जिले को प्रशस्ति पत्र के साथ 1 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि भी मिली। जिला कलेक्टर डॉ. सोनी के प्रतिनिधित्व में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिभा वर्मा ने यह सम्मान ग्रहण किया। यह प्रोत्साहन राशि जिले में उन्नत जल संरक्षण मॉडल विकसित करने, तकनीकी नवाचारों को बढ़ावा देने और ग्राम स्तर पर जल सुरक्षा परियोजनाओं के विस्तार में उपयोग की जाएगी। जयपुर जिले में जल संरक्षण के लिए व्यापक और प्रभावी कार्य किए गए हैं। इनमें फॉर्म पौण्ड, रिचार्ज शाफ्ट, सोक पिट, मैजिक पिट, कंटूर ट्रेंच और परकोलेशन टैंक जैसी कई नवाचारी संरचनाओं का रिकॉर्ड स्तर पर निर्माण शामिल है। इन प्रयासों से जिले की जल धारण क्षमता में वृद्धि हुई है और भूजल पुनर्भरण में सुधार हुआ है। इन कार्यों का सत्यापन भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा नियुक्त केंद्रीय भू-जल बोर्ड के अधिकारियों की एक टीम ने किया था। जल संरक्षण कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक, तकनीकी और सामुदायिक सहभागिता पर जोर दिया गया। जिला प्रशासन, पंचायत राज संस्थाओं, जलदाय विभाग, कृषि विभाग, ग्रामीण विकास विभाग और वन विभाग सहित विभिन्न विभागों के बीच उत्कृष्ट समन्वय स्थापित किया गया, जिससे जमीनी स्तर पर प्रभावी परिणाम मिले।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:44 pm

लुधियाना में 20 की लड़की ने की आत्महत्या:हॉस्टल के कमरे में फंदे पर लटका मिला शव, यूपी के हरदोई की रहने वाली

लुधियाना में सोमवार को मामला सामने आया, जहां 20 वर्षीय युवती का शव उसके हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला। घटना चंडीगढ़ रोड स्थित परमजीत कॉलोनी के वर्धमान इंडस्ट्री गर्ल्स हॉस्टल की है। मृतका की पहचान जीवन नगर निवासी आकांक्षा गौतम के रूप में हुई है। थाना फोकल प्वाइंट के जांच अधिकारी स्वर्ण सिंह ने बताया कि आकांक्षा रविवार रात नाइट ड्यूटी पर थी। सोमवार पूरे दिन उसके कमरे का दरवाजा न खुलने पर हॉस्टल में रहने वाली अन्य लड़कियों ने इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी। सूचना पर पहुंची फोकल प्वाइंट पुलिस ने जब कमरा खोला, तो आकांक्षा दुपट्टे से छत से लटकी मिली। हरदोई की रहने वाली आसपास के कमरे में रहने वाली लड़कियों के अनुसार, आकांक्षा लुधियाना में अकेली रहती थी, जबकि उसका परिवार उत्तर प्रदेश के हरदोई में रहता है। उसके पिता का पहले ही निधन हो चुका है और परिवार में उसके दो छोटे भाई-बहन हैं। आकांक्षा सबसे बड़ी थी और नौकरी कर परिवार का सहारा बनी हुई थी। सुसाइड नोट नहीं मिला पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाया है और परिवार को घटना की सूचना दे दी है। परिवार के पहुंचने के बाद पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आकांक्षा ने यह कदम क्यों उठाया।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:43 pm

SIR सर्वे देखने DM पहुंचे शास्त्रीनगर:BLO से बात कर फार्म की जानकारी ली, कहा- लापरवाही पर होगी कार्रवाई

जिलाधिकारी-जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. वी.के. सिंह ने शास्त्रीनगर सेक्टर-4 स्थित एलेक्सेंडर पब्लिक स्कूल में बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) से वार्ता की। यह बैठक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण के दृष्टिगत आयोजित की गई थी। वार्ता के दौरान, जिलाधिकारी ने बीएलओ से गणना प्रपत्र फार्म के वितरण और उन्हें वापस प्राप्त करने की प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के आदेश पर बीएलओ द्वारा सर्वे किया जा रहा है। इसी वजह से समय-समय पर निरीक्षण भी किया जाता है। उन्होंने बीएलओ को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी मतदाताओं को समय पर गणना प्रपत्र फार्म वितरित किए जाएं और भरे हुए फार्म उनसे वापस प्राप्त किए जाएं। यदि निरीक्षण के दौरान लापरवाही या कोई बीएल ओ अनुपस्थित मिला तो उसे पर कार्रवाई की जाएगी। डॉ. वीके सिंह ने व्यक्तिगत रूप से घर-घर जाकर आमजन से भी गणना प्रपत्र फार्म प्राप्त होने के संबंध में जानकारी हासिल की। उन्होंने शास्त्री नगर स्थित लोगों से बातचीत की, और एसआईआर सर्वे के बारे में बताया, कहा कि पारदर्शिता के साथ काम किया जाए। इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीक्षा जोशी, बीएलओ और अन्य संबंधित अधिकारी के साथ मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:41 pm

शिवपुरी में अमानक आयुर्वेदिक दवाएं मिलीं, अनुज्ञप्ति रद्द:बिक्री पर तत्काल प्रतिबंध, प्रशासन ने की कड़ी कार्रवाई

शिवपुरी जिले में अमानक पाई गईं कई आयुर्वेदिक औषधियों पर जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। इन दवाओं की अनुज्ञप्ति (लाइसेंस) तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी गई है और इनके क्रय-विक्रय पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह कार्रवाई ग्वालियर स्थित शासकीय औषधि परीक्षण प्रयोगशाला की रिपोर्ट के आधार पर की गई है। जिला आयुष अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि परीक्षण के लिए भेजे गए आयुर्वेदिक औषधियों के नमूनों में गिलोय सत्त्व, काम दुधारस, कफ कुठार रस, लक्ष्मी विलास रस, प्रवाल पिष्टी और मुक्ताशुक्ति जैसी दवाएं अमानक पाई गईं। ये औषधियां ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट 1940 तथा नियम 1945 की धारा 33ईई का उल्लंघन करती हैं। इन दवाओं के संबंधित बैच नंबरों की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। डॉ. वर्मा ने चेतावनी दी कि यदि कोई भी व्यक्ति प्रतिबंधित दवाओं का क्रय या विक्रय करते हुए पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई के तहत, डॉ. अनिल वर्मा ने मंगलवार को शिवपुरी शहर के विभिन्न आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, उन्होंने दुकानदारों को अमानक दवाओं की सूची से अवगत कराया और उन्हें तत्काल प्रभाव से स्टॉक से हटाने के निर्देश दिए। आयुष विभाग ने आम जनता से भी अपील की कि वे किसी भी आयुर्वेदिक औषधि को खरीदते समय उसकी गुणवत्ता और बैच नंबर की सावधानीपूर्वक जांच करें ताकि अमानक दवाओं के सेवन से बचा जा सके।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:41 pm

करनाल में प्लॉट पर अवैध कब्जे का प्रयास:पुलिस ने दो आरोपी को पकड़ा, एक पर पहले से 6 केस दर्ज

करनाल की यमुना विहार कालोनी में प्लॉट पर अवैध कब्जा करने की कोशिश करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि एक आरोपी के खिलाफ 6 मामले दर्ज है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करके एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी। मंगलवार को करनाल पुलिस की टीम ने ऑप्रेशन ट्रैक डाउन के तहत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। यमुना विहार के अनिल कुमार ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उनके प्लॉट पर कुछ आरोपियों ने अवैध कब्जा करने का प्रयास किया है। इस शिकायत पर पुलिस ने गंभीरता से काम किया और मंगलवार को करनाल के रामनगर निवासी आरोपी रमेश कुमार व प्रेमनगर निवासी विशाल वालिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस बोली- कब्जा का कर रहे थे प्रयास पुलिस की माने ताे आरोपियों ने बीती 16 नवंबर को यमुना विहार कॉलोनी करनाल प्लॉट पर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया था। जांच में खुलासा हुआ आरोपी रमेश के खिलाफ पहले उक्त मामले के अलावा विभिन्न अपराधों के तहत 6 मामले दर्ज हैं। जिसमें एक मामला सिविल लाइन थाना में 14 दिसंबर 2010 को, दूसरा सिटी पुलिस थाना में 2 सितंबर 2011 को, इसी थाने में तीसरा मामला 25 नवंबर 2011 को, चौथा मामला सदर थाना में 17 अक्टूबर 2013 को, पांचवां मामला कुंजपुरा थाना में 6 अगस्त 2020 को और छठा मामला सिविल लाइन पुलिस थाना में 6 दिसंबर 2022 को दर्ज है। जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि आज आरोपियों को अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी व वारदात में प्रयुक्त हथियार को बरामद किया जाएगा। मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:37 pm

कलेक्टर जनदर्शन में 65 आवेदनों पर कार्रवाई के निर्देश:बच्चे की मौत का मुआवजा, पीएम आवास किस्त को लेकर लगाए गुहार

मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन में 65 आवेदनों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इन आवेदनों में तुर्काडीह निवासी रवि माथुर के बेटे की तालाब में डूबने से हुई मौत के तीन साल बाद भी मुआवजा न मिलने और किडनी रोग से ग्रस्त बच्चे के लिए दवा उपलब्ध कराने जैसी जनसमस्याएं शामिल थीं। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने तुर्काडीह निवासी रवि माथुर के आवेदन पर मस्तुरी के अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओ) को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया। माथुर ने शिकायत की थी कि उनके बेटे की तालाब में डूबने से हुई मौत के तीन साल बाद भी उन्हें मुआवजा नहीं मिला है। ग्राम गतौरा निवासी सुनीता राठौर ने बताया कि दो साल पहले 12 हजार रुपए स्वीकृत होने के बाद उन्होंने अपने निवास पर शौचालय का निर्माण करवाया था, लेकिन उन्हें यह राशि अब तक प्राप्त नहीं हुई है। इस मामले में कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। वहीं, तारबहार निवासी शेख साबिर ने अपने किडनी रोग से ग्रस्त बेटे के लिए दवा खरीदने के लिए सहायता राशि का अनुरोध किया, जिस पर कलेक्टर ने रेडक्रॉस सोसाइटी को आवेदन भेजकर यथासंभव सहयोग करने के निर्देश दिए। मल्हार में मांस विक्रय पर प्रतिबंध की मांग मल्हार निवासी संजीव त्रिपाठी ने मल्हार के मंदिर और मुख्य मार्ग के सामने से मांस विक्रय पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। कलेक्टर ने मस्तुरी के एसडीएम को इस पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ग्राम आकडीह निवासी सुरेश केंवट ने प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी किस्त न मिलने की शिकायत की। दिव्यांग बेटी के लिए पेंशन और राशन कार्ड की मांग बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 9 निवासी शत्रुहन बंजारे ने अपनी दिव्यांग बेटी मंजुला के नाम से विकलांग पेंशन और राशन कार्ड दिलाने की मांग की। जबकि उस्लापुर निवासी लोमश साहू ने हल्का पटवारी की ओर से डिजिटल हस्ताक्षर न करने की शिकायत की। डिजिटल हस्ताक्षर न करने की शिकायत इस पर कलेक्टर ने तखतपुर के एसडीएम को जांच कर उनका काम कराने का निर्देश दिया। बिल्हा विकासखंड के ग्राम हरदीकला निवासी किसान तिरलोकी कौशिक ने अत्यधिक पुरानी बिजली लाइन को बदलने की मांग की, जिस पर कलेक्टर ने सीएसईबी को कार्रवाई करने को कहा है। मामूली त्रुटि पर रोक दी राशि जनदर्शन में ऐसी भी शिकायतें मिली कि मामूली त्रुटि को लेकर पीएम आवास की राशि रोक दी गई। पचपेड़ी तहसील के ग्राम ठाकुरदेवा निवासी मंगलीनबाई ने प्रधानमंत्री आवास की राशि इस आधार पर रोकने की शिकायत की कि उनके आधार कार्ड में जाति का उल्लेख नहीं है। कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ को इसकी जांच करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में ऐसी भी शिकायतें मिली कि मामूली त्रुटि को लेकर पीएम आवास की राशि रोक दी गई। पचपेड़ी तहसील के ग्राम ठाकुरदेवा निवासी मंगलीनबाई ने प्रधानमंत्री आवास की राशि इस आधार पर रोकने की शिकायत की कि उनके आधार कार्ड में जाति का उल्लेख नहीं है। कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ को इसकी जांच करने के निर्देश दिए।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:37 pm

कुशीनगर के गांव में भीषण आग:शादी की तैयारी का सामान और तीन बाइकें जलकर राख, लाखों का नुकसान

कुशीनगर के विशुनपुरा थाना क्षेत्र स्थित जंगल नौगहवा गांव में मंगलवार देर शाम भीषण आग लग गई। इंद्राशन के पुत्र नत्थू शर्मा के घर में लगी इस आग से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया, जिससे पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। पीड़ित परिवार ने बताया कि घर में एक शादी के लिए पलंग, कुर्सी और मेज बनवाने हेतु लकड़ियां रखी हुई थीं। इन्हीं लकड़ियों में अचानक आग भड़क उठी। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में उसने विकराल रूप धारण कर लिया। नत्थू शर्मा के पुत्र पप्पू शर्मा बाइक मेंटेनेंस और सर्विसिंग का कार्य करते हैं। घटना के समय सर्विसिंग के लिए आई तीन बाइकें भी आग की चपेट में आकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। इससे परिवार को लाखों रुपये का अतिरिक्त आर्थिक नुकसान हुआ है। आग लगने के दौरान गांव में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत करते हुए आग को अन्य घरों तक फैलने से रोका, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, तब तक नत्थू शर्मा का अधिकांश घरेलू सामान जलकर खाक हो चुका था।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:36 pm

मोहाली फेक करेंसी केस, 4 लोग और नामजद:2 आरोपियों का रिमांड 2 दिन बढ़ा; कोर्ट में खुद को कंपनी में इन्वेस्टर बताया

पंजाब के मोहाली में पुलिस ने 9.88 करोड़ रुपए की फेक करेंसी मामले की जांच तेज कर दी है। इस मामले में अब चार और लोगों को नामजद किया गया है। इनकी पहचान शैलेश, ईश्वर, विक्रम और संजीव कुमार के रूप में हुई है। वहीं, हरियाणा के कुरुक्षेत्र के रहने वाले सचिन और गुरदीप का चार दिन का रिमांड खत्म होने पर डेराबस्सी अदालत ने उन्हें दो और दिन के रिमांड पर भेज दिया है। अन्य आरोपियों को अरेस्ट करने की तैयारी पुलिस की तरफ से मंगलवार को को रिमांड खत्म होने पर दोनों आरोपियों को आज अदालत में पेश किया गया। अदालत में दलील दी गई है कि मामले में चार अन्य आरोपी शैलेश, ईश्वर, विक्रम और संजीव कुमार को इस मामले में नामजद किया गया है। दोनों आरोपियों से पूछताछ कर इन आरोपियों को अभी गिरफ्तार करना है। ऐसे में इनके रिमांड की जरूरत है। अदालत में पुलिस ने सात दिन का रिमांड मांगा गया। सारी दलीलों को सुनने के बाद दो दिन का रिमांड दिया गया। आरोपी कंपनी में इन्वेस्टर्स आरोपियों के वकील ने दलील दी की मामले में दोनों आरोपी खुद इन्वेस्टर्स हैं, जबकि पुलिस कंपनी के असली मालिकों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्हें इस मामले में झूठा फंसाया जा रहा है। 1 हजार रुपए के पुराने नोट भी पकड़े SSP हंस ने बताया कि स्कार्पियों से बरामद हुई जाली करेंसी में 1 हजार रुपए के 80 बंडल (80 लाख रुपए), 500 रुपए के 60 बंडल (30 लाख रुपए) और 2 हजार रुपए के 439 बंडल (करीब 8.78 करोड़ रुपए) मिले हैं। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे बंडलों के ऊपर और नीचे असली नोट रखते थे, जबकि बीच में नकली नोट भरते थे। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह गिरोह पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में ठगी की कई वारदातों में संलिप्त रहा है। अब पढ़िए लोगों से कैसे करते थे ठगी...

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:36 pm

गुरुग्राम में प्रॉपर्टी डीलर हत्या मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार:सोनीपत और झज्जर के रहने वाले, रिमांड पर भेजे, पहले 6 पकड़े जा चुके

गुरुग्राम जिले के खेड़की दौला थाना क्षेत्र में 39 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर रोहित की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अपराध शाखा मानेसर की टीम ने इन दोनों को गुरुग्राम से पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सोनीपत जिले के झाझल गांव निवासी पदम उर्फ राजा और झज्जर जिले के नूना माजरा गांव निवासी विनोद उर्फ पहलवान के रूप में हुई है। दोनों को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। प्रॉपर्टी डीलर की गोलियां मारकर की थी हत्या यह घटना 4 अगस्त 2025 को हुई थी। खेड़की दौला पुलिस को सूचना मिली थी कि एसपीआर रोड, सेक्टर-77 के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतक की पहचान दिल्ली के कमरूद्दीन नगर, निहाल विहार निवासी रोहित शौकीन (39 वर्ष) के रूप में हुई। रोहित के भाई ने शिकायत में बताया था कि रोहित प्रॉपर्टी डीलिंग और किराए का काम करता था। घटना वाले दिन वह नोएडा जाने की बात कहकर घर से निकला था। कुछ देर बाद परिजनों को फोन पर सूचना मिली कि उसे गोली मार दी गई है। परिजन जब मौके पर पहुंचे, तब तक रोहित को अस्पताल ले जाया जा चुका था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शिकायत के आधार पर खेड़की दौला थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया था। पहले 6 आरोपियों को किया था गिरफ्तार इस मामले में पुलिस अपराध शाखा मानेसर द्वारा पहले ही 6 आरोपियों - शुभम, सुदीप, गौतम, शक्ति, कमल और कुलदीप को गिरफ्तार किया जा चुका है। पूछताछ में सामने आया था कि हत्या की साजिश सुनील सरधाना के कहने पर रची गई थी। पुलिस रिमांड के दौरान पदम उर्फ राजा और विनोद उर्फ पहलवान ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर सुनील सरधाना के निर्देश पर रोहित की हत्या को अंजाम दिया था। दोनों गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी लंबा है। दोनों आरोपियों पर 8-8 केस दर्ज पदम उर्फ राजा पर डकैती, जान से मारने की धमकी, मारपीट और आर्म्स एक्ट के 8 मामले दर्ज हैं। विनोद उर्फ पहलवान पर धोखाधड़ी, लूट, जान से मारने की धमकी, आर्म्स एक्ट और गैंबलिंग एक्ट के कुल 8 मामले दर्ज हैं। दोनों आरोपियों को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर रखा गया है और पुलिस बाकी आरोपियों, हथियारों के स्रोत और हत्या के पीछे की रंजिश के कारणों की कड़ियों को जोड़ने में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस पूरी वारदात में शामिल सभी पहलुओं से पर्दा उठा दिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:34 pm

बलिया में पुआल लदे ट्रैक्टर-ट्राली में लगी आग:हाईटेंशन तार से चिंगारी निकलने की आशंका, कड़ी मशक्कत के बाद बुझी

बलिया कोतवाली क्षेत्र के रामपुर उदयभान में मंगलवार शाम बलिया-सुखपुरा मुख्य मार्ग पर पुआल लदे एक ट्रैक्टर-ट्राली में आग लग गई। यह घटना शाम करीब 4:45 बजे गायत्री मंदिर के पास हुई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बब्लू यादव का यह ट्रैक्टर-ट्राली शिवपुर से पुआल लादकर सुखपुरा की ओर जा रहा था। गायत्री मंदिर से कुछ आगे बढ़ते ही, लोगों की नजर ट्राली पर लदे पुआल में लगी आग पर पड़ी। तत्काल लोगों ने ट्रैक्टर को रुकवाकर सड़क किनारे करवाया। घटना की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई। जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। फायर ब्रिगेड की तत्परता के कारण आग को ज्यादा फैलने से रोका जा सका। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैक्टर के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार से निकली चिंगारी के कारण आग लगने की आशंका है। हालांकि, आग लगने का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:34 pm

बोकारो सिटी सेंटर-4 बाजार में लगी आग:दर्जनभर दुकानें जलकर राख, दमकल की चार गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

बोकारो के सिटी सेंटर-4 स्थित हरि मंदिर के पास मंगलवार रात भीषण आग लग गई। इस घटना में एक दर्जन से अधिक दुकानें जलकर राख हो गईं, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। आग लगने का स्पष्ट कारण अभी ज्ञात नहीं है, लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को वजह माना जा रहा है। आग की लपटें और काला धुआं देखकर स्थानीय लोग तुरंत मौके पर जुट गए और बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग तेजी से फैलती चली गई। सूचना मिलने पर बोकारो स्टील प्लांट (सेल) और जिला प्रशासन की कुल चार दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक अधिकांश दुकानें जलकर राख हो चुकी थीं। लाखों रुपए का नुकसान का अनुमान आग से प्रभावित दुकानों में चिकन-चिली और अन्य फास्ट-फूड स्टॉल, कपड़े, मोबाइल एक्सेसरीज़ तथा जनरल स्टोर शामिल थे। दुकानदारों ने बताया कि आग अचानक भड़की और कुछ ही मिनटों में उनका सब कुछ जल गया। व्यापारियों का अनुमान है कि लाखों रुपए का नुकसान हुआ है, जिससे उनकी आजीविका प्रभावित हुई है। घटना के बाद प्रशासन और पुलिस टीम ने क्षेत्र की घेराबंदी कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की। विद्युत विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बिजली आपूर्ति बंद कर दी, ताकि आग दोबारा न भड़के। क्षति का सटीक आकलन करना अभी मुश्किल है। प्रभावित दुकानदारों ने सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की है।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:33 pm

जालौन में किसान के घर साढ़े चार लाख की चोरी:खेत के काम से गए थे मालिक, पुलिस जांच में जुटी

जालौन कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला बालमभट में मंगलवार देर शाम एक किसान के घर से साढ़े चार लाख रुपये नकद चोरी हो गए। चोरों ने उस समय वारदात को अंजाम दिया, जब मकान मालिक ब्रजनन्दन पटेल उर्फ नीटू खेती के काम से अपने गांव गए हुए थे। ग्राम मलकपुरा निवासी ब्रजनन्दन पटेल उर्फ नीटू जालौन नगर में पवन सोनी के मकान में किराए पर रहते हैं। उनकी जालौन नगर के धनसिंह पैलेस गेस्ट हाउस परिसर में सदगुरु एग्रो सीड्स नाम से दुकान है। ब्रजनन्दन पटेल ने बताया कि वह सुरक्षा कारणों से दुकान की कमाई का अधिकांश पैसा घर पर ही रखते थे। चोरी हुई नकदी करीब साढ़े चार लाख रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा, कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज और अन्य कीमती सामान भी गायब मिला। पीड़ित ब्रजनन्दन पटेल ने बताया कि वह मंगलवार सुबह खेती से जुड़े कार्यों के लिए गांव गए थे। देर शाम जब वह लौटकर आए और घर का ताला खोला, तो अंदर का दृश्य देखकर हैरान रह गए। कमरों में रखा सामान अस्त-व्यस्त था और अलमारी से नकदी व अन्य सामान गायब था। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। सूचना पाकर जालौन कस्बा चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह भी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया। पुलिस ने घर के विभिन्न हिस्सों की गहन छानबीन की और आस-पड़ोस से भी जानकारी जुटाई। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। चोरों तक पहुंचने में मदद के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जाएगी। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:31 pm

गोरखपुर में छात्रों ने लिया नशामुक्त समाज का संकल्प:DDU में चलाया गया अभियान, नशे के दुष्प्रभावों से बचने का दिया संदेश

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी के परिसर में शुद्धिकरण नशा मुक्ति केंद्र ने नशा मुक्ति जागरूकता अभियान का आयोजन किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय के छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों और इससे होने वाले सामाजिक तथा व्यक्तिगत नुकसान के बारे में जानकारी देना था। इस अभियान में विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और इसे सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। युवाओं को नशे के खतरों के बारे में किया जागरूक कार्यक्रम के दौरान शुद्धिकरण नशा मुक्ति केंद्र के संचालक दुर्गेश सिंह ने छात्रों को बताया कि नशा न केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि यह जीवन को अंधकार की ओर ले जाता है। कार्यक्रम में यह भी समझाया गया कि नशा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है और इससे दूरी बनाकर ही व्यक्ति अपने जीवन को स्वस्थ और सुरक्षित बना सकता है। कार्यक्रम में पूर्वांचल यूथ वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष नारायण दत्त पाठक भी उपस्थिति रहे। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने और अपने भविष्य को मजबूत बनाने का आग्रह किया। दुर्गेश सिंह चंचल ने कहा कि शुद्धिकरण नशा मुक्ति केंद्र का उद्देश्य समाज के हर युवा तक यह संदेश पहुँचाना है कि नशा किसी भी समस्या का हल नहीं है, बल्कि यह जीवन को प्रभावित करता है। उनका कहना था कि प्रत्येक युवा नशामुक्त होकर जीवन में सकारात्मक बदलाव लाए। छात्रों ने लिया संकल्प और दिखाई सक्रिय भागीदारी कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने नशामुक्त समाज की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया। उन्होंने यह प्रतिज्ञा की कि अपने दोस्तों और समाज के अन्य लोगों को भी नशे के हानिकारक प्रभावों से अवगत कराएंगे और स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करेंगे। इस अभियान में अंकुर चंद, कृष्णा कुमार, अमन मद्धेशिया, हिमांशु सिंह, करन यादव, प्रियांशु यादव, नितिन सिंह, अवनीश यादव, मानवेन्द्र दुबे, हेमंत मिश्रा, हर्ष चौधरी, मनीष यादव और सूरज सिंह सहित कई छात्र उपस्थित रहे। इस पहल के माध्यम से यह संदेश स्पष्ट रूप से गया कि युवा वर्ग न केवल समाज का भविष्य है, बल्कि वे नशामुक्त समाज के निर्माण में भी अग्रणी भूमिका निभा सकते हैं।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:31 pm

वायु प्रदूषण के किलाफ डीएम सख्त:पराली जलाने पर कड़ी कार्रवाई का आदेश; निर्माण सामग्री ढकने के निर्देश

कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को वायु प्रदूषण नियंत्रण और पर्यावरण गुणवत्ता सुधार को लेकर जिलाधिकारी अस्मिता लाल की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप-3) के तहत जनपद में लागू प्रतिबंधों और तैयारियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए डीएम ने अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए। जिलाधिकारी ने साफ कहा कि ग्रे श्रेणी की स्थिति में जिले में कहीं भी फसल अवशेष (पराली) न जलाई जाए। पराली दहन की सूचना मिलते ही संबंधित राजस्व और कृषि विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी। अप्रैल से अक्टूबर के बीच 429 वाहनों के चालान किए परिवहन विभाग की ओर से बैठक में बताया गया कि अप्रैल से अक्टूबर के बीच 429 वाहनों के चालान किए गए हैं। जिन वाहनों के पास वैध पीयूसी नहीं मिला, उनके खिलाफ ₹10,000 के चालान की कार्रवाई की गई है। डीएम ने निर्देश दिया कि सभी वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाना अनिवार्य किया जाए और मानक से अधिक उत्सर्जन करने वाले वाहनों पर निरंतर कार्रवाई जारी रहे। धूल प्रदूषण रोकने के लिए नगर पालिका, एनएचएआई और विकास प्राधिकरण को नियमित रूप से सड़कों पर पानी का छिड़काव कराने, निर्माण सामग्री को ढककर रखने और निर्माण स्थलों पर धूल नियंत्रण मानकों का सख्ती से पालन कराने के आदेश दिए गए। उन्होंने कहा कि धूल, मिट्टी और उड़ने वाले कण वायु गुणवत्ता को प्रभावित न करें, इसके लिए अधिकारी लगातार पर्यवेक्षण करें। अवशेष जलाने पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा कचरा, टायर और अन्य किसी भी प्रकार के अवशेष जलाने पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। डीएम ने निर्देश दिया कि ऐसी घटनाओं पर तत्काल दंडात्मक कार्रवाई की जाए। साथ ही, उद्योग प्रतिष्ठानों की नियमित मॉनिटरिंग कर प्रदूषण नियंत्रण मानकों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने कहा कि वायु प्रदूषण नियंत्रण केवल प्रशासनिक जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि इसमें आम जनता, किसानों, उद्योग संचालकों और वाहन चालकों का सहयोग भी उतना ही आवश्यक है। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ निर्धारित दायित्व समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:31 pm

सनातन धर्म बॉयज इंटर कॉलेज में कला प्रदर्शनी:विद्यार्थियों की रचनात्मकता और कल्पनाशीलता को मिला मंच

मेरठ के श्री सनातन धर्म बॉयज़ इंटर कॉलेज, लालकुर्ती में एक कला प्रदर्शनी का सफल आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की रचनात्मकता, कल्पनाशीलता और कला के प्रति उनकी लगन को प्रोत्साहित करना था। प्रदर्शनी का आयोजन कला अध्यापिका कुमारी प्रीति ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को कला के विभिन्न रूपों से परिचित कराया और अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए प्रेरित किया। 3 तस्वीरें देखिए इस आयोजन को सफल बनाने में सभी अध्यापकों और छात्रों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मेहरचंद, मनदीप कुमार, रजत प्रकाश, लक्ष्य, शिवा, नैन्सी, आयुष, ऋषभ, अंशु, अनिकेत और सागर जैसे छात्रों ने विशेष सहयोग दिया। इन विद्यार्थियों ने अपनी कल्पनाओं को चित्रों, रंगों और भावनाओं के माध्यम से प्रस्तुत किया। प्रदर्शनी में छात्रों की कलाकृतियाँ उनकी सोच और संवेदनशीलता को दर्शाती थीं। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ाते हैं और उनके लिए नए अवसर खोलते हैं। विद्यालय प्रशासन ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को जारी रखने की बात कही।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:30 pm

विकास उपाध्याय बोले- 400 यूनिट बिजली बिल माफ करे सरकार:कहा- जब तक पूरी राहत नहीं मिलती, तब तक जारी रहेगा विरोध

छत्तीसगढ़ सरकार ने 100 यूनिट को बढ़ाकर 200 यूनिट बिजली बिल हाफ योजना की घोषणा कर दी है। जिसे लेकर कांग्रेस का कहना है कि मुख्यमंत्री निवास घेराव की घोषणा से घबराकर भले ही सरकार ने 200 यूनिट तक बिल हाफ कर दिया हो, लेकिन यह फैसला जनता को पूरी राहत देने के लिए पर्याप्त नहीं है। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि जब तक बिजली बिल 400 यूनिट तक कम नहीं किए जाते, तब तक विरोध जारी रहेगा। वहीं, पार्टी ने सरकार को 30 नवंबर तक का समय देते हुए चेतावनी दी है कि यदि बढ़े हुए दाम वापस नहीं लिए गए तो दिसंबर में मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा। सीएम ने विधानसभा में किया ऐलान विधानसभा के विशेष सत्र के समापन पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने घोषणा की है 1 दिसंबर से राज्य में 200 यूनिट तक हाफ बिजली बिल योजना फिर से लागू होगी। सरकार का दावा है कि इस फैसले से 45 लाख से ज्यादा परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा और 200 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को अब आधा बिल देना होगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में रूफटॉप सोलर की मांग काफी बढ़ी है। अब तक एक लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं और 12 हजार से ज्यादा सोलर प्लांट लगाए जा चुके हैं। हर उपभोक्ता को सस्ती और सुचारू बिजली उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है और सोलर प्लांट स्थापना में समय लगने की वजह से घरेलू उपभोक्ताओं के लिए दिसंबर से नई राहत योजना लागू की जा रही है। बिजली बिल के मुद्दे पर कांग्रेस करने वाली है सीएम हाउस घेराव कांग्रेस ने सोमवार को ही बिजली बिलों में बढ़ोतरी को लेकर सीएम हाउस घेराव का ऐलान किया था। पार्टी नेताओं का कहना है कि लगातार बढ़ते बिजली बिलों से जनता परेशान है और यदि सरकार ने तुरंत दाम कम नहीं किए तो एसआईआर प्रक्रिया पूरी होने के बाद दिसंबर के दूसरे हफ्ते में कांग्रेस मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:30 pm

पैदल चल रहे बुजुर्ग को बाइक सवार ने टक्कर मारी...मौत:नेशनल हाईवे 130 पर हादसा, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

सरगुजा में नेशनल हाईवे-130 अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर नवापारा के पास तेज रफ्तार बाइक सवार ने पैदल चल रहे एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी। घायल बुजुर्ग को लखनपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद फरार बाइक सवार की तलाश जारी है। मामला लखनपुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार दोपहर ग्राम जुड़वानी, नवापारा निवासी सतनारायण पैकरा घर से गांव में ही जाने के लिए निकला था। वह नेशनल हाईवे में पैदल चल रहा था। इस दौरान लखनपुर से उदयपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। बाइक की टक्कर से बुजुर्ग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हादसे के बाद चालक बाइक लेकर भाग निकला। सड़क पर घायल बुजुर्ग को स्थानीय लोगों की मदद से लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के दौरान बाइक की रफ्तार काफी तेज थी और बुजुर्ग टक्कर के बाद उछलकर सड़क पर गिर गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। घटना की सूचना पर लखनपुर पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। बाइक सवार की तलाश की जा रही है।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:30 pm

जयपुर में जेडीए ने तोड़े 40 साल पुराने घर:विप्र विहार की आवंटित भूमि से बेदखल किए गए घुमंतू परिवार

जयपुर के सांगानेर इलाके में 40 वर्षों से रह रहे घुमंतू और दलित परिवारों को जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने बेदखल कर दिया है। इन परिवारों को बिना पुनर्वास के हटाया गया है, जिससे यह मामला तूल पकड़ रहा है। भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी ने जेडीए और राजस्थान आवासन मंडल पर आरोप लगाया है कि वे भूमिहीन और गरीब नागरिकों को बेदखल कर आम किसानों की भूमि ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं। सोसाइटी ने सरकार से जेडीए अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर लगाम लगाने की मांग की है। भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के अनीष कुमार नडार ने यह भी कहा कि जेडीए और आवासन मंडल जैसी संस्थाएं पिछले 40-50 वर्षों से लगातार अपना क्षेत्रफल बढ़ा रही हैं, लेकिन इस क्षेत्र में आने वाले आवासहीन और गरीब नागरिकों को उनका हिस्सा दिए बिना अन्य लोगों को जमीन आवंटित कर रही हैं। इस मांग को संयुक्त अभिभावक संघ और डॉ. अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी जैसी संस्थाओं का भी समर्थन मिला है। संयुक्त अभिभावक संघ के अध्यक्ष अभिषेक जैन बिट्टू और डॉ. अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ईरा बोस ने भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के साथ खड़े होने की घोषणा की है। तीनों संगठनों ने विगत 40 वर्षों से शोषित हो रहे आवासहीन नागरिकों को पट्टा देने की मांग की है। संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि ग्वार ब्राह्मणान में सड़कों पर फेंके गए परिवारों की सुध नहीं ली गई, तो वे शीघ्र ही एक बड़ा आंदोलन करेंगे।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:29 pm

सेक्स रैकेट की सूचना पर घर में छापेमारी:अयोध्या पुलिस ने 3 महिला और एक व्यक्ति को पकड़ा, बोलीं- परिचित के यहां रुकी थी

अयोध्या में सेक्स रैकेट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रानोपाली स्थित एक मकान से 3 महिलाओं को थाने लाकर उनसे पूछताछ की। स्थानीय लोगों और मकान मालिक की शिकायत पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। यहां से महिलाओं और एक अधेड़ व्यक्ति को पकड़ा है। सभी से पूछताछ जारी है। पुलिस के अनुसार मकान मालिक ने अपने मकान में संदिग्ध महिलाओं के होने की सूचना पुलिस को दी। इसके साथ ही आसपास के लोगों ने इस संदिग्ध गतिविधि का विरोध किया तो एक युवक मौके से अपनी बाइक छोड़कर भाग गया। स्थानीय निवासियों के बार-बार बुलाने के बावजूद वह वापस अपनी गाड़ी लेने नहीं आया, जिससे संदेह और बढ़ गया । पुलिस मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर की तलाशी ली और संदिग्ध गतिविधियों में बताई गईं महिलाओं को पकड़ लिया। आसपास के लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से मकान में संदिग्ध आवाजाही बढ़ गई थी, जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत की। कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि महिलाओं ने बताया कि वे अयोध्या दर्शन के लिए आई थीं और यातायात प्रतिबंध के चलते अपने परिचित के आवास पर चलीं गईं। उनके पहुंचने के एक घंटे के अंदर की पुलिस पहुंच गई। पुलिस पकड़े गए सभी लोगों से पूछताछ कर रही है।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:27 pm

दर्द-बुखार, ब्लड-प्रेशर की 6 दवाईयां मिली अमानक, बेचने पर रोक:ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट ने जांच के बाद इन दवाईयों के सभी स्टॉक पर लगाई रोक

ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट ने मंगलवार को एक आदेश जारी करके 6 दवाईयों को अमानक मानते हुए उनके बैच के बिक्री पर रोक लगा दी है। इसमें दर्द, बुखार में काम आने वाली पैरासिटामोल, हार्ट-बीपी, एंटीफंगल और एंटीबायोटिक दवाईयां भी शामिल हैं। इन दवाईयों के सैंपल जांच में अमानक पाए गए हैं। ड्रग कंट्रोलर अजय फाटक की तरफ से जारी आदेशों के मुताबिक आमेर जयपुर में संचालित मैसर्स विवेक फार्माकैम (इंडिया) लि. की पैरासिटामोल-650MG, सोलन हिमाचल प्रदेश की क्योरहेल्थ फार्मास्युटिकल्स प्रा. लि. की दवाई ''सेफपोडोक्साइम प्रोक्सेटिल डिस्पर्सिबल-200'' जो एंटीबायोटिक है। इन्हें अमानक घोषित किया है। इन दवाईयों के बेचने पर भी लगाई रोक ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट ने मैसर्स Zee लेबोरेट्रीज की इट्राकोनाजोल-100 एंटीफंगल दवाई को सब स्टेंडर्ड घोषित​ किया है। इसके अलावा हार्ट की गति रुकने पर और बीपी होने पर काम आने वाली दवाईयां, जिसमें मैसर्स सनोसिटो थेराप्यूटिक्स इंक (सोलन हिमाचल) की ''रेमिनेक्स -2.5'', मैसर्स बजाज फॉर्म्यूलेशन (हरिद्वार) की ''रामरिल-एम 2.5/25'' और मैसर्स वैद लाइफसेवर की प्रा. लि. (देहरादून) की ''कैड्प्रिल-2.5'' को भी अमानक घोषित किया गया है।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:22 pm

लेडी IAS के पैर पकड़कर रोया किसान; VIDEO:मेरठ में बोला- लेखपाल रिश्वत मांग रहा, मेरा अगला पता शमशान होगा

मेरठ में जमीन बंटवारे के एक मामले में किसान ने एसडीएम सदर कोर्ट के बाहर जमकर हंगामा किया। किसान ने एसडीएम सदर दीक्षा जोशी के पैर पकड़ लिए। उनके पैर पकड़ कर रोने लगा। इंसाफ की गुहार लगाई। लेखपाल पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। किसान का आरोप- लेखपाल द्वारा प्रस्तुत कुर्रे बंदी (जमीन बंटवारे की रिपोर्ट) गलत और असुविधाजनक है, जो केवल वादी को लाभ पहुंचाने के लिए बनाई गई है। उसने कहा- अगर इंसाफ नहीं मिला तो उसका अगल पता श्मशान होगा। पूरा मामला एसडीएम सदर कोर्ट का है। 2 तस्वीरें देखिए अब पढि़ए पूरा मामलाथाना सरूरपुर के गांव कालीना के रहने वाले किसान राजीव से लेखपाल ने 10 हजार रिश्वत मांगी थी। राजीव के रविंद्र सिंह का सत्येंद्र सिंह से विवाद चल रहा था। साल 2020 में उनके पिता ने वाद दायर किया गया था। तत्कालीन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट संदीप भागिया ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया था। लेकिन प्रतिवादी ने अपील करके उस फैसले को निरस्त करा दिया। अब मामला एसडीएम सदर डॉ दीक्षा जोशी की कोर्ट में चल रहा था। कोर्ट ने संबंधित लेखपाल सुरेंद्र कुमार को जमीन की रिपोर्ट पेश करनी थी। लेखपाल ने 10 हजार की मांगी थी रिश्वत किसान राजीव का आरोप है कि इसकी एवज लेखपाल ने 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। उन्होंने इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों से भी शिकायत की थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। जब आज लेखपाल द्वारा कोर्ट में रिपोर्ट सब्मिट की गई तो मैंने हंगामा करना शुरू कर दिया। मैं कोर्ट के बाहर ही धरने पर बैठ गया। एसडीएम सदर डॉ दीक्षा जोशी ने पानी पिलायाइसके बाद जब एसडीएम सदर डॉ दीक्षा जोशी मुझे समझाने आई, तो मैने उनके पैर पकड़ लिए। दीक्षा जोशी ने मुझको पानी पिलाया और मेरी समस्या सुनी। मैं न्याय की मांग पर अड़ा रहा। इसके बाद एडीएम सिटी बृजेश सिंह मौके पर पहुंचे और किसान को समझाने का प्रयास किया। इसके बाद उन्होंने मुझे इंसाफ दिलवाने का आश्वासन दिया है। मेरा अगला पता अब श्मशान घाट होगाएडीएम सिटी बृजेश सिंह से बात करते हुए किसान ने कहा- मुझे प्रशासनिक अधिकारियों से न्याय नहीं मिल रहा है, इसलिए मेरा अगला पता अब श्मशान घाट होगा। कई घंटे तक चले इस हंगामे के बाद किसान ने अपनी पीड़ा एडीएम एफआर सूर्यकान्त त्रिपाठी को बताई। कोर्ट ने कहा- रिपोर्ट सही थीकोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस सुनने और पत्रावली का अवलोकन करने के बाद निर्णय दिया था। कोर्ट ने लेखपाल द्वारा दाखिल रिपोर्ट को सही और नियमानुसार पाया था। रिपोर्ट में कोई अनियमितता नहीं मिली। इसमें दोनों पक्षों को मुख्य सड़क रास्ता से जोड़ने की व्यवस्था भी की गई थी। एसडीएम सदर दीक्षा जोशी ने बताया- किसान तुरंत ही फैसले की जिद पर अड़ गया। उसे समझाया गया है कि कोर्ट में दोनों को अपना अपना पक्ष रखने का समय दिया जाएगा। इसके बाद ही कोई फैसला होगा।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:21 pm

बीएलओ ड्यूटी से इनकार, शिक्षिका निलंबित:बिलासपुर में मतदाता सूची पुनरीक्षण में लापरवाही पर कलेक्टर ने की कार्रवाई

बिलासपुर में बूथ लेवल ऑफिसर का काम करने से मना कर पर कलेक्टर ने संजय अग्रवाल ने एक शिक्षिका को निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने 7 नवंबर को स्वामी आत्मानंद महारानी लक्ष्मी बाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलासपुर की शिक्षिका कविता बनर्जी को बीएलओ कार्य के लिए आदेशित किया था। शिक्षिका ने इस आदेश का पालन करने से इनकार कर दिया। ऐसे में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बिलासपुर के 15 नवंबर के प्रस्ताव के आधार पर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने शिक्षिका कविता बनर्जी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया। निलंबन अवधि में उन्हें विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बिल्हा में अटैच किया गया है। बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 4 नवंबर से जिले भर में जारी है। इस अभियान के लिए 3800 अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के 1 हजार 815 मतदान केंद्रों को आधार बनाकर यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य कर रहे हैं।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 9:19 pm