डिजिटल समाचार स्रोत

कर्मचारियों ने की साप्ताहिक अवकाश दिलाने की मांग:व्यापारियों पर लगाए श्रम कानूनों की अनदेखी के आरोप

जालोर के कर्मचारियों के संगठन ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर शहर के व्यापारिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत श्रमिकों को श्रम कानूनों के तहत साप्ताहिक अवकाश दिलाने की मांग की है। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि जालोर जनरल मर्चेंट एसोसिएशन के कुछ व्यापारियों द्वारा श्रम कानूनों की अवहेलना की जा रही है। कर्मचारियों ने बताया कि पूर्व में माह के अंतिम रविवार को अवकाश दिया जाता था, लेकिन अब कई व्यापारी इसकी अनुमति नहीं दे रहे हैं। वहीं, श्रमिकों को प्रतिदिन 12 से 15 घंटे तक कार्य करना पड़ रहा है, जबकि राज्य सरकार के श्रम कानूनों के अनुसार अधिकतम कार्य समय 9 से 10 घंटे प्रतिदिन तय है। संगठन ने कहा कि “हम भी सामाजिक प्राणी हैं, हमारे परिवार और बच्चे हैं। ऐसे में माह में एक दिन की भी छुट्टी न मिलना अमानवीय है।” कर्मचारियों ने यह भी बताया कि इससे पहले 5 सितंबर 2023 और 15 अप्रैल 2025 को भी कलेक्टर और श्रम विभाग अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया था, जिसके बाद 27 अप्रैल 2025 को एक बार कार्यवाही हुई, लेकिन उसके बाद कोई ठोस समाधान नहीं निकला। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि मीनाखेड़ा, सांचौर, जोधपुर, सुमेरपुर और शिवगंज जैसे शहरों में व्यापार मंडलों द्वारा साप्ताहिक अवकाश नियमित रूप से रखा जाता है। जालोर में भी पूर्व में यह व्यवस्था रही है, परंतु हाल के वर्षों में इसे बंद कर दिया गया है। कर्मचारियों ने कलेक्टर से मांग की है कि वे श्रम कानूनों का पालन सुनिश्चित करवाएं और व्यापारिक प्रतिष्ठानों के अध्यक्ष को निर्देश दें कि व्यापारियों की बैठक आयोजित कर इस समस्या का स्थायी समाधान किया जाए।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:43 pm

मुंगेली में 10 साइकिलें चोरी करने वाला आरोपी पकड़ाया:अस्पताल के बाहर खड़ी महंगी साइकिल चुराई; गिरफ्तार कर भेजा जेल

मुंगेली जिले में 10 साइकिल चोरी करने वाला आरोपी पकड़ाया है। आरोपी धनकुमार बांधड़े के कब्जे से 23,500 रुपए की कीमत की 10 साइकिल बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई जयचंद सिंह नामक व्यक्ति की शिकायत के बाद शुरू हुई। जयचंद ने 9 नवंबर 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 4 नवंबर 2025 को सुबह करीब 10 बजे जिला अस्पताल से उसकी 5,500 रुपये की रेंजर साइकिल चोरी हो गई थी। इस संबंध में सिटी कोतवाली थाने में अपराध क्रमांक 499/25, धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। छोटी चोरियों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश एसपी भोजराम पटेल ने जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को छोटी चोरियों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया था। उन्होंने पुलिस की छवि सुधारने और आम लोगों में विश्वास बनाए रखने के लिए साइकिल चोरी के मामलों में बरामदगी और कार्रवाई पर जोर दिया था। इन निर्देशों के पालन में, सिटी कोतवाली पुलिस टीम ने शहर भर में मुखबिरों को सक्रिय किया। पतासाजी के दौरान, पुलिस को ग्राम लालाकापा में एक व्यक्ति द्वारा रेंजर साइकिल बेचने के लिए ग्राहक तलाशने की सूचना मिली। पुलिस ने ग्राम लालाकापा से धनकुमार उर्फ धन्नु बांधड़े (उम्र 27) को हिरासत में लिया। पूछताछ में धनकुमार ने 4 नवंबर 2025 को एक सिल्वर रंग की रेंजर साइकिल (कीमत 5,500 रुपए) चोरी करना स्वीकार किया। उसने मुंगेली शहर क्षेत्र से अन्य 9 साइकिलें भी चोरी करने की बात कबूली, जिनमें 6 रेंजर साइकिलें और 3 हीरो साइकिलें (22 इंच) शामिल थीं। इन पुरानी साइकिलों की अनुमानित कीमत 18,000 रुपए थी। कुल 10 साइकिलें जब्त कर आरोपी धनकुमार बांधड़े को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:42 pm

बड़वानी में किसानों ने सड़क पर मक्का-ढेर कर जताया विरोध:6-7 रुपए प्रति किलो मिल रहा दाम; मंडियों में उपज के सही मूल्य न मिलने से अन्नदाता परेशान

बड़वानी जिले की खेतिया कृषि उपज मंडी में गुरुवार को किसानों ने मक्का के उचित दाम न मिलने पर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने अपनी मक्का की उपज सड़क पर ढेर कर स्टेट हाईवे जाम कर दिया। किसान दो दिनों से मंडी में अपनी मक्का बेचने के लिए परेशान थे। व्यापारियों की ओर से बहुत कम दाम की पेशकश किए जाने से उनका गुस्सा फूट पड़ा। किसान कांतिलाल ने बताया कि वे दो दिन से मंडी में बैठे हैं, लेकिन व्यापारी बहुत कम दाम दे रहे हैं। किसान बोले- व्यापारी 6-7 रुपए प्रति किलो की खरीदने की बात कही किसानों के अनुसार, व्यापारी मक्का मात्र 6 से 7 रुपए प्रति किलो की दर से खरीदने की बात कर रहे हैं। किसान ने कहा, 6-7 रुपए किलो में तो हमें भारी नुकसान हो जाएगा। मजबूरी में हमें सड़क पर मक्का ढेर कर विरोध करना पड़ा। ग्रामीण और आदिवासी बहुल इस क्षेत्र में मक्का, ज्वार, कपास और दलहन मुख्य फसलें हैं। इस बार अति बारिश से पहले ही फसलों को भारी नुकसान हुआ था, जिससे उत्पादन पर असर पड़ा। किसानों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उनकी उपज का समर्थन मूल्य तय नहीं किया गया या व्यापारियों पर नियंत्रण नहीं रखा गया, तो वे आंदोलन को तेज करेंगे। किसानों का कहना है कि सरकार की मदद न मिलने और व्यापारियों की मनमानी के कारण उनकी आर्थिक स्थिति लगातार बिगड़ रही है। अति वर्षा से तबाह फसलों के बाद अब उचित दाम न मिलना उनके लिए दोहरी मुश्किल बन गया है। देखिए 2 तस्वीर... आज गुरुवार दोपहर के दौरान हुए हंगामे की सूचना मिलते ही एसडीएम रमेश सिसोदिया, एसडीओपी आयुष अलावा, मंडी सचिव एल एस सेनानी, और खेतिया थाना प्रभारी सुरेंद्र कनेश तुरंत मौके पर पहुंचे।अधिकारियों के पहुंचने के कारण मार्ग पर ट्रैक्टर खड़े हो गए, जिससे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई और सड़क के दोनों ओर लंबी कतारें लग गई। फिलहाल, मौके पर अधिकारियों और किसानों के बीच बातचीत का दौर जारी है। किसान अपनी समस्याएं और पीड़ा अधिकारियों को विस्तार से बता रहे हैं।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:42 pm

नाबालिग से अश्लील हरकत मामले में आरोपी को सजा:कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई, नाबालिग से इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद हुई घटना

गौरेला थाना क्षेत्र के पकरिया जंगल में नाबालिग किशोरी से अश्लील हरकत के मामले में अदालत ने आरोपी सोहेल खान को दोषी करार दिया है। विशेष अपर सत्र न्यायाधीश ज्योति अग्रवाल ने सोहेल को 10 साल की सजा और 500 रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई है। यह घटना 10 फरवरी 2025 को दोपहर करीब 1 बजे हुई थी। पीड़िता की दोस्ती आरोपी सोहेल खान से इंस्टाग्राम पर हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच मैसेज के जरिए बातचीत शुरू हुई। घटना वाले दिन, सोहेल ने अपने दोस्त आशु का जन्मदिन मनाने के बहाने पीड़िता को मलनिया डैम बुलाया। जंगल में नाबालिग के साथ अश्लील हरकतें की पीड़िता अपनी सहेली और आरोपी सोहेल के दोस्त के साथ मलनिया डैम पहुंची। वहां पीड़िता और सोहेल अकेले बैठकर बात कर रहे थे, तभी पीड़िता के पिता का फोन आया। आरोपी ने पीड़िता का फोन लेकर बंद कर दिया और उसे जबरदस्ती मोटरसाइकिल पर बिठाकर पकरिया जंगल ले गया। जंगल में उसने नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करते हुए अश्लील हरकतें की। इस मामले में गौरेला थाना में आरोपी सोहेल खान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 137(2), 75, 63(ख) और लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम 2012 की धारा 4 के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। दोषी को 10 साल उम्रकैद की सजा अदालत ने सोहेल खान, पिता मोहम्मद फारुख खान, निवासी बेलगहनाटोला गोरखपुर गौरेला को लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 4 के तहत दोषी पाया। उसे 10 साल तक उम्रकैद और 500 रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई गई है। अर्थदंड का भुगतान न करने पर उसे एक माह का अतिरिक्त कठोर कारावास भुगतना होगा। इसके अतिरिक्त, भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) के तहत एक वर्ष का कठोर कारावास और 500 रुपए का अर्थदंड भी लगाया गया है। न्यायालय ने इस मामले में अपराध के 10 महीने के भीतर ही अपना फैसला सुनाकर बालकों से जुड़े अपराधों में सख्त कार्रवाई का संदेश दिया है। शासन की ओर से विशेष अतिरिक्त लोक अभियोजक कौशल सिंह ने पैरवी की।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:41 pm

दौसा में अवैध नशे के साथ पंचायत समिति सदस्य गिरफ्तार:पुलिस ने जब्त की 15.79 ग्राम स्मैक; मादक पदार्थों की सप्लाई चैन के खिलाफ एक्शन

दौसा कोतवाली थाना पुलिस व साइबर सैल ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी पंचायत समिति सदस्य है, जिसके कब्जे से पुलिस ने स्मैक जब्त की है। एसपी सागर राणा के निर्देशन में एएसपी हेमंत कलाल के सुपरविजन में टीम ने कार्रवाई की। डिप्टी एसपी रवि प्रकाश शर्मा ने बताया- पुलिस थाना कोतवाली व साइबर सैल की टीम द्वारा संत सुन्दर दास स्मारक के पास संयुक्त कार्यवाही करते हुए शहर में मादक पदार्थों की सप्लाई चैन को तोडते हुए अवैध मादक पदार्थ तस्कर रामभजन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 15.79 ग्राम स्मैक जब्त की है। एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज गिरफ्तार आरोपी रामभजन मीना (32) हापावास थाना पापडदा का रहने वाला है और वर्तमान में पंचायत समिति सदस्य भी है। जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम आरोपी से स्मैक के अवैध परिवहन के संबंध में पूछताछ में जुटी है। कार्रवाई के लिए गठित टीम में कोतवाली के एसआई श्यामसुन्दर, एएसआई मिश्रीलाल, कांस्टेबल मीठालाल, नागपाल, बाबूलाल, महेश, हेमन्त कुमार शामिल रहे। वहीं साइबर सैल के कांस्टेबल दशरथ सिंह की विशेष भूमिका रही।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:41 pm

तेज रफ्तार कार ने डॉक्टर को रौंदा, मौत:एक की हालत गंभीर, कार बाउंड्री तोड़ते हुए पलटी

औरैया में दिबियापुर–फफूंद रोड पर गुरुवार दोपहर एक तेज रफ्तार कार ने दो बाइक सवारों को रौंद दिया। जिससे हादसे में पशु चिकित्सक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। टक्कर के बाद कार एक मकान की बाउंड्री और गेट तोड़ते हुए पलट गई। हालांकि एयरबैग खुलने से कार सवार दोनों युवक बाल-बाल बच गए। घटना भाग्यनगर ब्लॉक के सामने का है। वहीं मृतक की पहचान बिंदपुर निवासी सर्वेश (42) के रूप में हुई है। जो पशु चिकित्सक थे, निजी प्रैक्टिस करते थे। वहीं घायल युवक दिबियापुर के लोहिया नगर निवासी कुलभूषण पुत्र ऊदल सिंह हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गुरुवार दोपहर करीब 1:15 बजे सर्वेश अपनी बाइक से दिबियापुर की ओर जा रहे थे। जबकि कुलभूषण फफूंद की दिशा में जा रहे थे। इसी बीच दिबियापुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने पहले कुलभूषण को टक्कर मारी और फिर सर्वेश को रौंद दिया। वहीं टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने एक मकान की दीवार और गेट तोड़कर भीतर घुसकर पलट गई। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से दिबियापुर सीएचसी भेजा। वहां डॉक्टरों ने पशु चिकित्सक सर्वेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर घायल कुलभूषण को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक सर्वेश के एक बेटा और एक बेटी हैं। फफूंद थाना प्रभारी जयप्रकाश ने बताया कि कार को कब्जे में ले लिया गया है। कार सवारों की तलाश जारी है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:41 pm

घर खाली कर चुके हैं, मुआवजे का पता नहीं:गोड़धोइया नाला निर्माण के लिए खोदाई करते समय फट गईं मकान की दीवारें

शहर में जलनिकासी के लिए चल रहे गोड़धोइया नाला निर्माण कार्य से कई घरों पर संकट पैदा हो गया है। शिवपुर सहबाजगंज के दो मकानों की दीवारें फट गईं और मकान नाले की ओर झुकने लगे। जल निगम ने उन्हें मकान खाली करने का नोटिस दे दिया। खतरे से बचने के लिए इन मकानों में रहने वाले परिवार ने मकान खाली कर दिया है। लेकिन अभी तक मुआवजे का पता नहीं है। इसको लेकर लोगों का आक्रोश है। उनका कहना है कि हमें मुआवजा अभी तक नहीं मिला। कोई कुछ साफ बताने को तैयार नहीं है।मकान खाली करने वाले लोगों ने कहा कि किराए पर रहना आसान नहीं होता है। किसी तरह से हमने घर बनवाया था और अब वह भी गिर रहा है। हमने सहयोग करते हुए घर खाली कर दिया लेकिन प्रशासन साथ नहीं दे रहा। दो दिन से लेखपाल को आने की फुरसत नहीं मिल रही है। केवल यह बताया जा रहा है कि चेक बन गया है लेकिन कितने का चेक बना है, यह कोई बताने वाला नहीं है। आज चेक नहीं मिला तो कल फूट सकता है गुस्साइन चार मकानों मे से दो मकान पूरी तरह से खाली हो चुके हैं। महिला उद्यमी संगीता पांडेय का मकान पूरी तरह से नाले की ओर झुक गया है। उनका तीन मंजिला मकान है। संगीता कहती हैं कि अब कोई पूछने नहीं आ रहा है। पूरा जीवन लगाकर कोई व्यक्ति मकान बनाता है और एक झटके में उसे धाराशायी होते देखने को हम मजबूर हैं।हमें अब बाहर किराए पर रहना होगा। मकान खोजना भी इतना आसान नहीं है। जो अपने मकान में रह चुका हो उसके लिए किराए पर रहना इतना आसान नहीं है। संगीता बताती हैं कि नोटिस चस्पा करने के बाद कोई पूछने नहीं आया। हम पूछते हैं तो बताते हैं कि लेखपाल को समय नहीं मिल रहा।उन्होंने कहा कि यहां लोगों में काफी आक्रोश है। यदि आज चेक नहीं मिला तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ेगा। हम काम बंद कर देंगे। कहां जाएं समझ नहीं आ रहासंगीता पांडेय के सामने की प्रमोद मिश्र का तीन मंजिला मकान है। इसमें 12 से 15 लोग रहते हैं। प्रमोद मिश्र बताते हैं कि कलेजे पर पत्थर रखकर मकान को खाली कर रहे हैं। बड़े शौक से यह मकान बनवाया था लेकिन यह नहीं पता था कि हमें इसे खाली करना पड़ेगा। मकान में रहना खतरनाक है। जान बचाने के लिए हम इसे खाली कर रहे हैं। पहले जो हिस्सा नाले की जद में आया था, उसे हम छोड़ चुके हैं। वह तोड़ा जा चुका है। लेकिन उसके बाद भी मकान नहीं बचा। नाला का खोदाई शुरू करने से पहले मकानों को बचाने का उपाय करना चाहिए था। अब हमें समझ नहीं आ रहा कि परिवार को लेकर कहां जाएं। कहां हमें घर मिलेगा। उन्होंने कहा कि अभी यह भी पता नहीं कि कितना मुआवजा मिलेगा और कब मिलेगा। पानी निकालना शुरू किया तो दरकने लगे मकाननाला खोदाई के बाद जब उसमें से पानी निकालना शुरू किया गया तो मिट्‌टी बैठने लगी। संगीता पांडेय बताती हैं कि उसी के साथ मकान भी दरकने लगे। पहले दिन दीवारें कुछ कम फटी थीं लेकिन उसके अगले दिन मकान ज्यादा झुक गया। मुआवजा मिला तो हम पानी निकालने का काम रोक देंगै। जानिए क्या कहते हैं अधिकारीगोड़धोइया नाला का निर्माण करा रही संस्था जल निगम नगरीय के अधिशासी अभियंता पंकज कुमार बताते हैं कि शिवपुर सहबाजगंज में चार मकानों में दरार आयी है। उसे खाली करने को कहा गया है। सभी के मुआवजे का चेक बन गया है। आज शाम तक उपलब्ध करा देने की उम्मीद है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:40 pm

गुवा सेल खदान में 50 टन का टैंकर पलटा:ऑपरेटर गंभीर रूप से घायल, प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

गुवा सेल खदान क्षेत्र में गुरुवार दोपहर लगभग 12 बजे एक गंभीर हादसा हो गया। पानी छिड़काव के लिए जा रहा 50 टन क्षमता वाला पानी टैंकर टर्निंग पॉइंट के पास अचानक पलट गया। इस दुर्घटना में डंपर ऑपरेटर और सेल कर्मी राजकुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल गुवा सेल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर स्थित ब्रह्मानंद अस्पताल रेफर कर दिया गया। लंबे समय से जर्जर और पुराने वाहनों का उपयोग: रामा पांडे घटना के बाद श्रमिक संगठन झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने आरोप लगाया कि खदान क्षेत्र में लंबे समय से जर्जर और पुराने वाहनों का उपयोग किया जा रहा है, जिससे कर्मचारियों की जान को लगातार खतरा बना हुआ है। रामा पांडे ने गुवा सेल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यह हादसा प्रबंधन की लापरवाही का नतीजा है। पहले सुरक्षा और उसके बाद उत्पादन की नीति अपनाई जानी चाहिए। पुरानी गाड़ियों को तत्काल हटाकर नई एवं सुरक्षित वाहनों की व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएं न हों। हादसे के बाद खदान क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों में दहशत और आक्रोश का माहौल है। श्रमिक संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि सुरक्षा व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:40 pm

वाराणसी के डोमरी में दो छात्र गंगा में डूबे:स्कूल से गंगा नहाने गए थे 3 दोस्त, तेज प्रवाह में बहे तो मचा कोहराम

वाराणसी में गुरुवार को रामनगर थाना क्षेत्र के डोमरी गांव के पास स्कूल से गंगा नहाने गए तीन किशोर डूब गए। एक साथी किसी तरह से बाहर निकल आया लेकिन दो अन्य स्कूली छात्रों की डूबने से मौत हो गई। वे मदद के लिए छटपटाते रहे और हाथ बाहर करके बचाने की गुहार लगाते रहे लेकिन तेज प्रवाह में उन्हें बचाने वाला कोई नहीं था। काफी देर बाद जब गोताखोर और आसपास के मल्लाह कूदे और पुलिस ने एनडीआरएफ को बुलाया तब तक दोनों पानी के अंदर समा चुके थे। दोनों ने दम तोड़ दिया था। एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाकर गंगा में डूबे दोनों स्कूली छात्रों को बरामद कर लिया। गंगा नदी में नहाने के दौरान बच्चों के डूबने सूचना पाकर परिजन और ग्रामीण भी गंगा किनारे पहुंच गए। शव निकलते ही परिजन बिलखने लगे और शव से लिपटकर रोते रहे। पुलिस ने दोनों छात्रों के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया। चंदौली के जलीलपुर निवासी अमान रजा (17) और मोहम्मद इसराइल (17) गुरुवार की दोपहर दोनों छात्र स्कूल से पढ़ाई करने के बाद पड़ाव स्थित किसी स्थान पर अपना बैग रखकर गंगा नदी में स्नान करने के लिए चले गए थे। नहाने के दौरान गंगा की गहराई का अंदाज नहीं मिलने पर अमान रजा और मोहम्मद इसराइल नदी की तेजधार में बह गए। दोनों को डूबता देख उनका तीसरा साथी मोहम्मद आतिफ शोर मचाने लगा। घाट पर मौजूद स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी पुलिस और एनडीआरएफ को दिए जाने के बाद कवायद शुरू हुई। पुलिस और एनडीआरएफ ने सर्च मोहम्मद इस्माइल (17) और अमान (17) का शव कुछ दूरी पर गंगा से बरामद किया। लगभग आधे घंटे की खोजबीन के बाद दोनों के शवों को नदी से बाहर निकाला गया। पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए परिजनों को बुलाया। घटना के बाद से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा है, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:40 pm

शादी से मुकरे प्रेमी से आहत नाबालिग का सुसाइड अटेम्प्ट:इंदौर में बाइक पर लिखी इंस्टा आईडी से हुई थी पहचान; आरोपी गिरफ्तार

इंदौर के बाणगंगा इलाके में रहने वाली एक नाबालिग लड़की ने मंगलवार रात आत्महत्या का प्रयास किया। उसे गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पीड़िता का इलाज जारी है। पुलिस जब बयान दर्ज करने पहुंची, तो पीड़िता ने बताया कि शादी का झांसा देकर एक युवक ने उसे धोखा दिया था। करीब डेढ़ साल पहले दोनों की पहचान इंस्टाग्राम पर हुई थी। इसके बाद आरोपी ने उसे अपने घर ले जाकर दुष्कर्म किया। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने बुधवार रात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। बाइक पर लिखी आईडी पर भेजी थी रिक्वेस्ट टीआई सुशील पटेल के मुताबिक, नाबालिग लड़की की शिकायत पर पुलिस ने संजय यादव निवासी गौरीनगर के खिलाफ बुधवार को दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि संजय से उसकी पहचान 2024 में हुई थी, जब वह काम के सिलसिले में उसकी कॉलोनी में आया था। उस समय संजय की बाइक पर उसकी इंस्टाग्राम आईडी लिखी थी, जिसे देखकर लड़की ने उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई। कुछ समय बाद संजय ने उसे प्रेमजाल में फंसा लिया और कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है। इसी साल वह उसे घूमाने के बहाने अपने साथ लेकर गया और गौरीनगर स्थित घर पर ले जाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद वह कई बार उससे मिलता रहा और संबंध बनाता रहा। जब नाबालिग ने उससे शादी की बात की तो संजय ने उसे धमकाया और कहा कि वह तो सिर्फ टाइम पास कर रहा था। इससे आहत होकर लड़की डिप्रेशन में चली गई और मंगलवार रात उसने आत्महत्या का प्रयास किया। परिजनों ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में दिए गए बयान में पीड़िता ने संजय की हरकतों का खुलासा किया। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने रात में ही एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। संजय पेशे से प्लंबर है और करीब एक साल पहले काम के दौरान नाबालिग के इलाके में आया था।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:39 pm

‘फोरेक्स फेयर’ का राव राजेंद्र सिंह ने किया पोस्टर लॉन्च:21 से 24 नवंबर तक जयपुर में होगा आयोजित, रोशनी इवेंट में जुटे उद्योग जगत के लोग

जयपुर में हैंडीक्राफ्ट, टेक्सटाइल, फर्नीचर और होम डेकोर उत्पादों की प्रतिष्ठित प्रदर्शनी ‘फोरेक्स फेयर 2025’ का आयोजन 21 से 24 नवंबर तक किया जाएगा। इस आयोजन के पोस्टर का विमोचन मुख्य अतिथि सांसद राव राजेंद्र सिंह ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत रोशनी इवेंट के रूप में हुई, जिसमें उद्योग जगत से जुड़े कई प्रमुख लोग मौजूद रहे। अपने उद्घाटन संबोधन में जयपुर ग्रामीण से सांसद राव राजेंद्र सिंह ने कहा कि निर्यात केवल व्यापार नहीं, बल्कि भारत की पहचान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि जब हम एक्सपोर्ट करते हैं, तो हम भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसलिए जरूरी है कि हम सर्वोच्च गुणवत्ता और मानकों का पालन करें, ताकि हमारे देश का नाम वैश्विक स्तर पर ऊंचा हो। एक्सपोर्ट सेक्टर में अपार संभावनाएं हैं और सरकार इस दिशा में अनुकूल नीतियों पर काम कर रही है। फोरेक्स फेयर के अध्यक्ष रवि उतमाणी ने बताया कि इस बार का आयोजन पहले से कहीं बड़ा और आकर्षक होगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष गुजरात, उत्तर प्रदेश और राजस्थान सहित कई राज्यों से शिल्पकार और कलाकार भाग लेंगे। यहां पारंपरिक और आधुनिक कला का संगम देखने को मिलेगा। हमें उम्मीद है कि यह फेयर व्यापारियों और दर्शकों दोनों के लिए यादगार रहेगा। कार्यक्रम के संयोजक अतुल पोद्दार ने कहा कि फोरेक्स फेयर केवल पारंपरिक कला को प्रोत्साहन देने का मंच नहीं, बल्कि यह “मेड इन इंडिया” उत्पादों की उत्कृष्टता का अनुभव करने का अवसर भी है। उन्होंने जयपुरवासियों से मेले में बड़ी संख्या में शामिल होने का आग्रह किया। इस आयोजन में द थार ड्राई पोर्ट ने सहयोग दिया है। इसके मैनेजिंग डायरेक्टर रुचिर पारेख ने कहा कि जयपुर के एक्सपोर्टर्स को प्रतिस्पर्धी दरों पर सुविधाएं प्रदान की जाएंगी ताकि वे अपने उत्पादों को यहीं से अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचा सकें। उन्होंने कहा कि यह कदम जयपुर के निर्यात उद्योग को नई दिशा और ऊर्जा देगा। चार दिवसीय फोरेक्स फेयर 2025 में देशभर के कलाकार, शिल्पकार और उद्योगपति एक मंच पर जुटेंगे। यहां पारंपरिक कारीगरी, उत्कृष्ट डिज़ाइन और नवाचार के साथ भारतीय उत्पादों की वैश्विक पहचान को और सशक्त करने पर फोकस रहेगा।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:37 pm

आजमगढ़ में प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की हत्या:तालाब के किनारे मिला युवक का शव, भाई की ससुराल में जौनपुर से आया था मृतक

आजमगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र के ओरिल (केवटाना) गांव की सीवान में तालाब में युवक की डेड बॉडी मिलने का मामला सामने आया है। युवक अपने भाई की ससुराल में अपनी प्रेमिका से मिलने गया था। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है इसके साथ ही इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जौनपुर का रहने वाला है मृतक जौनपुर जनपद के सरंपतहा थाना क्षेत्र के सुइथा कला का रहने वाला युवक नरेंद्र बिन्द (22) पुत्र रामकिशुन बिन्द बुधवार को दिन में 2 बजे घर से ननिहाल फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के आलमपुर बनपुरवा के लिए निकला था। लेकिन वह घर वापस नहीं गया। परिजनों ने पता लगाया तो गुरुवार को युवक का शव ओरिल (केवटाना) गांव के बाहर तालाब के पास मिला। युवक के पिता राम किशुन के अनुसार नरेंद्र अपने ननिहाल आलमपुर बनपुरवा गांव में गया था। बुधवार की रात वह ननिहाल में ही रहा। गुरुवार अपने मामा के लड़के राम अवतार के साथ घर से निकला था। घर से कुछ दूरी पर जाकर नहर के पास उसे रुकने के लिए बोला, फिर वह चला गया। लगभग आधे घंटे बाद नरेंद्र ने अपने मां के लड़के राम अवतार को फोन किया की कुछ लोग उसे मार रहे हैं। इसके बाद नरेंद्र की मोबाइल बंद हो गई। राम अवतार नरेंद्र को खोजते हुए ओरिल केवटाना गांव के बाहर तालाब के पास गया। जहां पर नरेंद्र बेसुध पड़ा हुआ था। उसने परिजनों को सूचना देते हुए अंबारी स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। नरेंद्र की भाभी सीमा ने बताया कि उसके मायके ओरिल के केवटाना में उसके घर के बगल की एक लड़की से नरेंद्र का प्रेम प्रसंग पिछले एक साल से चल रहा था। वह उससे मिलने के लिए आया हुआ था। कोयंबटूर में नौकरी करता था नरेंद्र मृतक नरेंद्र रोजी-रोटी के सिलसिले में कोयंबटूर रहता था। 10 दिन पहले वह घर आया था। मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था। मृतक नरेंद्र के बड़े भाई जितेंद्र की ससुराल ओरिल केवटाना गांव में है। जहां जाने के बाद यह घटना हुई। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:36 pm

फाइनेंस कर्मी और दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल से मारपीट:हाथरस में लोन डिफाल्टर को पकड़ने गई थी टीम, दोनों घायल, मुकदमा दर्ज

हाथरस के चंदपा कोतवाली क्षेत्र के चंद्रगढी गांव में एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी और दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। वित्तीय कंपनी के कर्मचारी दिल्ली से लोन लेकर फरार हुए एक व्यक्ति की तलाश में गांव पहुंचे थे। मारपीट में घायल हुए हेड कांस्टेबल और कर्मचारियों का पुलिस ने डॉक्टरी परीक्षण कराया है। दिल्ली निवासी करन सिंह पुत्र मंगल सिंह ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह कैपिटल ट्रस्ट लिमिटेड में कार्यरत हैं। वे इस्लाम पुत्र बाबू खान की तलाश में उसके घर आए थे, जिसे साकेत कोर्ट दिल्ली ने भगोड़ा घोषित कर रखा है। इस्लाम ने कंपनी से लोन लिया था और उसके बाद से फरार था। करन सिंह के साथ दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल देवेंद्र कुमार भी थे। जब वे इस्लाम को पकड़कर चंदपा थाना ले जाने लगे, तो गांव वालों ने धक्का-मुक्की शुरू कर दी। इस दौरान शाहिद पुत्र भूरे खां, सद्दाम पुत्र भिखी खान, पंकज शर्मा पुत्र रघुराम शर्मा, मोनू चौधरी पुत्र बृज मोहन सिंह (सभी निवासी चंद्रगढी) और आसिफ पुत्र आस मोहम्मद व आस मोहम्मद पुत्र बांके लाल (निवासी चिंतागढी) सहित कई लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। उन्होंने मारपीट, गाली-गलौज और बदतमीजी करते हुए इस्लाम को छुड़ाकर भगा दिया। पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज... सूचना पर तत्काल 112 नंबर और चंदपा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन इस्लाम और उसके घर वाले वहां नहीं मिले। इस घटना में करन सिंह के दाहिने घुटने और हेड कांस्टेबल देवेंद्र कुमार की हाथ की उंगलियों में चोटें आई हैं। कंपनी के अन्य साथी गौरव शर्मा (स्टेट हेड) और जितेंद्र (टेरिटरी मैनेजर) को भी अंदरूनी चोटें लगी हैं। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:35 pm

बालोतरा में 22 स्ट्रीट वेंडर्स को तुरंत मिली ऋण स्वीकृति:स्वनिधि संकल्प अभियान से व्यवसाय को मिला संबल

बालोतरा में स्ट्रीट वेंडर्स को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए नगर परिषद और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) खेड़ रोड शाखा ने एक संयुक्त विशेष शिविर का आयोजन किया। इस 'स्वनिधि संकल्प अभियान' शिविर के दौरान प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत बड़ी संख्या में स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण स्वीकृत किए गए। भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेंद्र गोयल ने बताया- पथ विक्रेताओं को सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से शिविर में त्वरित कार्रवाई करते हुए 22 ऋण स्वीकृत किए गए। उन्होंने ये भी आश्वासन दिया कि आने वाले दिनों में भारतीय स्टेट बैंक, बालोतरा की विभिन्न शाखाओं में इसी तरह के विशेष शिविर आयोजित कर और ऋण स्वीकृत व वितरित किए जाएंगे। भारतीय स्टेट बैंक, बालोतरा के शाखा प्रबंधक रामजीत चौधरी ने बताया कि बैंक पीएम स्वनिधि योजना के आवेदनों के त्वरित निपटान के लिए विशेष शिविर आयोजित कर रहा है। इसका उद्देश्य अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को समय पर योजना का लाभ पहुंचाना है। नगर परिषद आयुक्त रामकिशोर मेहता ने योजना की विशेषताओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत लाभार्थियों को बैंकों के माध्यम से तीन किस्तों में 90,000 रुपए तक का ऋण उपलब्ध कराया जाता है। इस ऋण पर लाभार्थियों को 7 प्रतिशत ब्याज सब्सिडी भी मिलती है। ये योजना पथ विक्रेताओं, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों और जरूरतमंदों को अपना व्यवसाय मजबूत करने में सीधी सहायता प्रदान करती है। इस अवसर पर नगर परिषद से इस्लाम खान भी उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:35 pm

अतिक्रमण हटाने आए UIT सेक्रेटरी ने RLP-नेता को कहे अपशब्द:नेतागिरी करने आए हो, श्रवणसिंह बोले-बाहर के लोगों ने किया विरोध, नहीं दी गाली

बाड़मेर यूआईटी सचिव श्रवण सिंह राजावत के नेतृत्व में टीम बाड़मेर-जैसलमेर रोड पर अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची। इस दौरान वहां पर आरएलपी नेता हनुमान बेनीवाल और यूआईटी सचिव के बीच तीखी-नोंक हो गई। इसके बाद यूआईटी सचिव ने अपशब्द निकाल दिए। नेतागिरी करने के लिए क्यूं आए हो, सबसे पहले इसका इसका तोड़ा। पुलिस को बोला इसको पकड़ कर ले जाओ। इधर अतिक्रमणकारियों ने खुद ही अतिक्रमण हटाने लगे। जब अपशब्द को लेकर जब सचिव श्रवणसिंह राजावत से मीडिया बातचीत में पूछा तो उन्होंने कहा कि किसको दी गाली, मैंने नहीं दी। दरअसल, वर्तमान में राज्य में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 03 नवंबर को मीटिंग हुई थी। इसको लेकर नगर विकास न्यास, बाड़मेर के क्षेत्राधिकार में अतिक्रमण हटाने ओर तोड़ने के लिए पहुंची। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के पास हाईवे के किनारे अतिक्रमण को तोड़ने के दौरान टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। पहले तस्वीरों में समझें..... आरएलपी नेता हनुमान बेनीवाल ने टीम को कहा आप नुकसान गरीब व किसान को करना है। उल्टा पानी कैसे चढ़ता है। आप सर्किट हाउस से शुरू करों। यूआईटी ऑफिस जहां से शुरू होती है वहां से तोड़ते-तोड़ते आओ। शुरूआत उधर से करो। यूआईटी सचिव को आया गुस्सा अतिक्रमण हटाने के दौरान आरएलपी नेता हनुमान बेनीवाल के बीच तीखी नोंक झोक हो गई। इस दौरान सचिव श्रवण सिंह राजावत को गुस्सा आ गया। वहां पर खड़े लोगों ने कहा कि हम हटा रहे है, लेकिन वो जेसीबी से तोड़ने का बोलते नजर आए। वहां खड़े लोगों ने कहा कि कहने वालों को हम रोक नहीं सकते है। हम हटा रहे है। इस दौरान राजावत ने अपशब्द भी कहें। इसको छोड़कर आओ और इसका इलाज करों। बताओं इसका कौनसा है। यहां पर आया नेतागिरी करने के लिए। सचिव हाथ पकड़ते हुए ने कहा- आपका इसमें से कौन सा अतिक्रमण है, बेनीवाल- सब हमारा है भाई है सचिव- रवाना हो जाओ यहां से, शांति भग नहीं करोंगे। बेनीवाल- शांति भंग क्या किया। सचिव- इसको पकड़ लो, यहां पर नेतागिरी कर रहा हो बेनीवाल- मेरे को सब को पकड़ लो, कौन नेतागिरी कर रहा है, मैं आपसे हटाने का समय मांग रहा हूं सचिव- आप होते हो कौन यह कहने वाले, वह मालिक कह रहा है कि मैं हटा रहा हूं बेनीवाल - गिरफ्तार करना है तो सबको कर लो, हमने 7 दिन का समय मांगा है। सचिव- कोई टाइम नहीं है जा यहां से, सबसे पहले इसका तोड़ा। बेनीवाल- यह भी मेरे भाई का है सचिव- आजा सबसे पहले तेरे भाई का तोड़ते है, हनुमान बेनीवाल का है, जेसीबी चालक को कहा तोड़ दे इसको। मैं उसको अंदर डाल दूंगा, फालतू बकवास करता है। सचिव श्रवणसिंह राजावत ने मीडिया बातचीत में कहा- एनएच 68 पर जालीपा रोड पर कार्रवाई की जा रही है। पूरी रोड के ऊपर जितने भी अस्थाई को तुंरत हटाए जाएंगे। स्थाई अतिक्रमण को क्रॉस लगाकर चिन्हित कर रहे है। दूसरे लोग है जो बाहर से आए हुए है। वो जरूर विरोध कर रहे है। जब गालियां देने का सवाल पूछा तो राजावत ने कहा कि किसको दी गाली, यह वीडियो रिकॉर्ड है। नहीं दी है। नहीं ऐसा कुछ नहीं है गलत है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:34 pm

करनाल में किसानों ने किया प्रदर्शन:काले कपड़े पहने, बोले-सरकार की मिलीभगत से हुआ फर्जीवाड़ा, नमी के नाम पर 175 करोड़ की लूट

करनाल में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने धान घोटाले की जांच पर असंतोष जताते हुए काले कपड़े पहनकर जिला सचिवालय तक जोरदार प्रदर्शन किया। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रतनमान ने मीडिया के सामने एक डाटा रखते हुए कहा कि इस बार हरियाणा की मंडियों में 58 लाख 70 हजार टन धान की आवक दर्ज की गई है। जबकि कृषि विभाग के अपने आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में पैदावार 25 से 30 प्रतिशत कम रही। ऐसे में इतनी ज्यादा आवक कैसे दर्ज हुई, यह अपने आप में सबसे बड़ा सवाल है। उन्होंने बताया कि फर्जीवाड़े के चलते करीब 4 लाख 69 हजार टन धान अतिरिक्त दिखाया गया है। प्रदेश में लगभग 4 से 5 हजार करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है। वहीं, नमी के नाम पर किसानों से 175 करोड़ रुपए से अधिक की अवैध वसूली की गई है। औसतन 300 रुपए प्रति क्विंटल की लूट प्रदेश अध्यक्ष रतनमान ने कहा कि हरियाणा में इस बार दो तरह से बड़ा धान घोटाला किया गया है। पहला, किसानों से नमी के नाम पर प्रति क्विंटल 100 से 1000 रुपये तक कटौती की गई। औसतन देखा जाए तो 300 रुपए प्रति क्विंटल की सीधी लूट हुई। दूसरा, कई जगह तो न धान मंडियों में आया और न निकला, लेकिन कागजों में उसका पूरा हिसाब दिखाकर करोड़ों रुपए सरकारी खजाने से निकाल लिए गए। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में सियासी संरक्षण मिला हुआ है, तभी अब तक किसी बड़े अधिकारी या ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में धान खरीद प्रक्रिया में अब तक का सबसे बड़ा घोटाला हुआ है, जिसमें अधिकारी ही नहीं बल्कि सियासी लोग भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सरकार जांच को दबाने की कोशिश कर रही है और जो जांच हो रही है वह केवल दिखावा है। सरकार बिल्ली को दूध की रखवाली पर बैठा रही भाकियू अध्यक्ष ने जांच पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह जांच ऐसे चल रही है जैसे बिल्ली को दूध की रखवाली के लिए बैठा दिया गया हो। उन्होंने कहा कि अगर कोई साधारण किसान या व्यापारी गलती करता है तो उसे तुरंत पकड़ लिया जाता है, लेकिन इस घोटाले में अब तक किसी बड़े अधिकारी या नेता के खिलाफ सख्त एक्शन नहीं लिया गया। उन्होंने सरकार से पूछा कि आखिर मुख्यमंत्री चुप क्यों हैं और सीबीआई जांच से डर क्यों रहे हैं। पवित्र पोर्टल भी भ्रष्ट कर दिया गया रतनमान ने कहा कि सरकार जिस पोर्टल को पारदर्शी प्रक्रिया का प्रतीक बताती थी, वही अब भ्रष्टाचार का माध्यम बन गया है। किसानों को एक गेट पास के लिए कई दिन मंडियों में भटकना पड़ा, जबकि कुछ मुनीम और बिचौलिए हजारों क्विंटल के गेट पास अपनी जेब में लिए घूमते रहे। उन्होंने कहा कि सरकार को बताना होगा कि यह सारा खेल किसके संरक्षण में चला। एफआईआर और सस्पेंशन सिर्फ दिखावा अधिकारियों और कर्मचारियों पर एफआईआर व निलंबन की कार्रवाई को रतनमान ने ‘ड्रामा’ बताया। उन्होंने कहा कि यह कदम कुछ समय के लिए जनता का ध्यान हटाने और विरोध को दबाने के लिए उठाए गए हैं। अगर सच्चाई सामने लानी है तो सीबीआई जांच से बेहतर कोई रास्ता नहीं है। रतनमान ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री खुली बैठक में बुलाते हैं तो भाकियू उन लोगों के नाम सार्वजनिक करेगी जो इस घोटाले में शामिल हैं। उन्होंने दावा किया कि उनके पास ठोस सबूत हैं और अगर उच्चस्तरीय एजेंसी जांच करती है तो वे घोटालेबाजों के घरों तक जाकर सच्चाई उजागर करेंगे। सीबीआई जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई प्रदर्शन में मौजूद किसानों ने मांग रखी कि पूरे धान घोटाले की जांच सीबीआई से कराई जाए और दोषियों को सख्त सजा दी जाए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने जल्द जांच के आदेश नहीं दिए तो भाकियू राज्यभर में आंदोलन को तेज करेगी।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:34 pm

शाहजहांपुर में महिला ने लगाया निर्वस्त्र कर घुमाने का आरोप:बेटे के युवती भगाने पर दूसरे पक्ष ने पीटा, पुलिस ने किया इनकार

शाहजहांपुर में एक महिला ने गांव के दूसरे पक्ष पर मारपीट करने और निर्वस्त्र कर गली में घुमाने का आरोप लगाया है। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महिला ने पूरे घटनाक्रम का जिक्र किया है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि तहरीर में निर्वस्त्र कर घुमाने वाली बात नहीं लिखी है, सिर्फ मारपीट की पुष्टि हुई है, जिसकी एफआईआर दर्ज की जा रही है। यह पूरा मामला महिला के बेटे द्वारा गांव की एक युवती को भगा ले जाने से जुड़ा है। घटना के बाद युवक की मां गांव छोड़कर चली गई थी। यह घटना मदनापुर थाना क्षेत्र के बरूआ पट्टी सनायक गांव की है। जानकारी के अनुसार, 2 नवंबर को गांव का एक युवक एक युवती को भगा ले गया था। युवती घर से पच्चीस हजार रुपये और जेवर भी ले गई थी। युवती के पिता ने इस संबंध में चार युवकों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने बाद में युवती को बरामद कर लिया और उसके बयान दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। आरोपी युवक की मां दूसरे पक्ष के डर से अपना घर छोड़कर चली गई थी। बुधवार शाम को जब वह अपने घर से कुछ सामान निकालने जा रही थी, तभी कथित तौर पर यह घटना हुई। सामने आए वीडियो में महिला बता रही है कि जैसे ही वह गांव में आई, दूसरे पक्ष के लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की। महिला का आरोप है कि दूसरे पक्ष ने उसके मकान में भी तोड़फोड़ की है, जिसके बाद वह टूटा हुआ मकान छोड़कर आ गई। महिला ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर आई और उसे बचाया। पुलिस द्वारा दिए गए अंगौछे से उसने खुद को ढका था।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:33 pm

दोस्त को भेजकर रेप करवाया, खुद VIDEO-कॉल पर देखता रहा:सिंदूर भरवाकर वर्चुअली शादी की; सुहागरात मनाने के नाम पर न्यूड-फोटो मंगवाएं; दोनों साथी गिरफ्तार

जशपुर जिले में वर्चुअली शादी कर नाबालिग को परेशान किए जाने का मामला सामने आया है। जहां बिहार के रहने वाले युवक ने नाबालिग को अपने प्यार में फंसाकर वीडियो कॉल पर सिंदूर भरकर ही वर्चुअली शादी की फिर सुहागरात के नाम पर अश्लील फोटो वीडियो मंगवा लिए। मामला दुलदुला थाना क्षेत्र का है। जब आरोपी को लड़की के न्यूड फोटो वीडियो मिल गए तो वह उसे ब्लैकमेल करने लगा और अजीबोगरीब डिमांड करने लगा। वीडियो वायरल होने के डर से लड़की आरोपी की सभी बात मानती गई। आरोपी ने डिमांड की कि वह उसके साथी के साथ सुहागरात मनाए और उसे वीडियो कॉल पर दिखाए। जिसके बाद आरोपी का साथी नाबालिग के पास पहुंचा। डर से लड़की ने संबंध बनाते हुए वीडियो कॉल पर दिखाया। आरोपी ने उसे रिकॉर्ड कर फैमिली वालों को भेज दिया। थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। अब जानिए पूरा मामला सोशल मीडिया की दुनिया में एक नाबालिग लड़की से दोस्ती करना और मोबाइल पर ही शादी रचाना एक युवक को इतना भारी पड़ा कि अंततः वह सलाखों के पीछे पहुंच गया। जशपुर की एक 17 साल की नाबालिग लड़की के साथ मोबाइल फोन और वीडियो कॉल के जरिए शुरू हुई बातचीत धीरे-धीरे ब्लैकमेलिंग और रेप के खौफनाक खेल में बदल गई। सोशल मीडिया पर दोस्ती, मोबाइल पर ‘वर्चुअल शादी’ साल 2021 में पीड़िता के मोबाइल पर एक अनजान व्यक्ति कुंदन राज का कॉल आया। आरोपी ने खुद को बिहार के पटना का निवासी बताते हुए लड़की की डीपी देखकर उसे पसंद करने और दोस्ती करने की बात कही। लड़की के मना करने पर भी वह लगातार कॉल करता रहा। एक दिन उसने अपने हाथ की नस कटी हुई तस्वीर भेजी, जिससे पीड़िता भावनात्मक रूप से उसके झांसे में आ गई। दोनों के बीच वीडियो कॉल पर बातचीत बढ़ती गई, और आरोपी ने मोबाइल पर ही ‘शादी’ की रस्म पूरी कर ली। इसके बाद आरोपी ने ‘सुहागरात’ के नाम पर वीडियो कॉल के जरिए पीड़िता को बरगलाया और अश्लील वीडियो बना लिया। फिर बार-बार ऐसे वीडियो की मांग करने लगा। मना करने पर धमकी दी कि वह वीडियो वायरल कर देगा। ब्लैकमेल कर साथी से कराया रेप ब्लैकमेलिंग के डर से भयभीत पीड़िता ने उसकी बातें मान लीं। तभी आरोपी ने कहा कि वह दूर रहता है, इसलिए अपने एक दोस्त को सुहागरात मनाने भेज रहा है। उसने धमकी दी कि बात न मानने पर वह वीडियो परिवार और सहेलियों को भेज देगा। दोस्त को भेजकर रेप कराया, वीडियो कॉल पर देखता रहा अक्टूबर 2021 में आरोपी कुंदन राज का साथी दिलीप चौहान, फर्जी नाम दीपक यादव बताकर पीड़िता के पास पहुंचा और रेप किया। इस दौरान कुंदन राज वीडियो कॉल के माध्यम से पूरी घटना देख रहा था। जब पीड़िता ने और वीडियो बनाने से इनकार किया, तो कुंदन राज ने उसका अश्लील वीडियो पीड़िता की बड़ी बहन के पास भेज दिया। शर्म और डर के कारण वह कुछ समय तक चुप रही, लेकिन बाद में हिम्मत जुटाकर अपनी बहन के साथ थाना दुलदुला पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई। कई धाराओं में अपराध दर्ज मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की और आरोपियों के खिलाफ थाना दुलदुला में धारा 294, 506, 354(क)(ग), 376(2)(n), 509(ब) भा.दं.वि., पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6, 12 एवं आईटी एक्ट की धारा 67(बी) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। पहले बिहार से कुंदन राज गिरफ्तार, अब साथी पकड़ाया पुलिस ने साल 2022 में मुख्य आरोपी कुंदन राज को पटना (बिहार) से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उसके कब्जे से मोबाइल फोन भी जब्त किया गया। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसके कहने पर ही उसके साथी दिलीप चौहान ने रेप किया था। घटना के बाद से दिलीप चौहान फरार था। पुलिस लगातार उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। वह बार-बार ठिकाने बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था। मुखबिरों की सूचना और साइबर टीम की मदद से पुलिस को पता चला कि आरोपी गोवा में है, लेकिन वहां से भी वह फरार हो गया। आखिरकार पुलिस ने 12 नवंबर को कुनकुरी क्षेत्र से उसे गिरफ्तार कर लिया। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पीड़िता ने आरोपी की पहचान की पुष्टि भी कर दी। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी कुंदन राज (निवासी पटना, बिहार) को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि उसका साथी दिलीप चौहान (29 वर्ष) जो घटना के बाद से फरार था, अब पुलिस की गिरफ्त में है। SSP बोले- बहुत सेंसेटिव मामला था एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि थाना दुलदुला क्षेत्र में साल 2021 का यह अत्यंत संवेदनशील मामला था। बिहार निवासी आरोपी कुंदन राज ने मोबाइल के माध्यम से नाबालिग बालिका से दोस्ती कर वर्चुअल शादी की और सुहागरात के नाम पर उसका अश्लील वीडियो बना लिया था। बाद में उसी वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर अपने साथी दिलीप चौहान से दुष्कर्म करवाया गया। पुलिस ने मुख्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, अब फरार आरोपी दिलीप चौहान (29 साल) को भी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। .............................. इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें... रायपुर के फार्म-हाउस में शराब पिलाकर महिला से गैंगरेप: बॉयफ्रेंड से पैचअप करवाने के बहाने ले गए थे; महिला दो बच्चों की है मां रायपुर के फार्म हाउस में 25 साल की शादीशुदा महिला से गैंगरेप हुआ है। महिला को उसके बॉयफ्रेंड के बर्थडे पार्टी में मिलवाकर पैचअप करवाने के बहाने फार्म हाउस ले जाया गया। वहां आरोपियों ने कोल्डड्रिंक में शराब मिलाकर उसे पिला दी, जिससे महिला बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। मामला धरसींवा थाना क्षेत्र के कुंरा स्थित फार्म हाउस का है। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:32 pm

सिरसा में फैक्ट्री वर्कर की एक्सीडेंट में मौत:मुसाहिबवाला राइस मिल में करता था काम, पांच बच्चों का पिता था

सिरसा में फैक्ट्री वर्कर की एक्सीडेंट में मौत हो गई। मृतक युवक को सिर व हाथों व शरीर पर काफी चोटें थी। मृतक की पहचान 30 वर्षीय मोहन राम के रूप में हुई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में पहुंचाया। आज वीरवार को अस्पताल में उसके शव का पोस्टमार्टम हुआ। पुलिस कागजी कार्रवाई में जुटी है। मृतक मोहन के ममेरे भाई जितेंद्र ने बताया कि मोहन राम मूलरूप से बिहार के बेगूसराय में सिखर टोला कंभा गांव का रहने वाला था। वह पांच बच्चों का पिता था, जिसमें तीन लड़के हैं। कल बुधवार को ही वह बिहार से सिरसा आया था। यहां मुसाहिबवाला की राइस मिल में काम करता था। बुधवार शाम करीब 5 बजे वह कुछ सामान लेने के लिए फैक्ट्री से गांव की ओर आया था। गांव से निकलते ही कुछ दूरी पर किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जितेंद्र ने बताया कि मोहन फैक्ट्री से पैदल ही गया था। रात करीब 10 बजे फैक्ट्री मालिक का फोन आया कि सभी-सभी अपने-अपने साथ वालों को संभाल लो। गांव में एक्सीडेंट हुआ है। तब जाकर देखा तो रोड के साइड में मोहन का शव पड़ा था और उसका सिर खून से लथपथ था। इसके बाद वह उसे अस्पताल में लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:32 pm

संभल में ट्रैक्टर पलटने से 4 मासूम समेत 7 घायल:चालक की हालत गंभीर, गन्ने की बुवाई के लिए जा रहे थे खेत

संभल में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। खेत में ईख की बुवाई के लिए जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खंदी में पलट गया, जिससे चार बच्चे, चालक और खेत मालिक सहित सात लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों और परिजनों ने किसी तरह सभी को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। घटना जुनावई थाना क्षेत्र के रघुपुर पुख्ता गांव का है। घटना गुरुवार सुबह करीब 9 बजे की है। जानकारी के अनुसार, गांव निवासी दरियाव सिंह पुत्र नत्थू सिंह के खेत में ईख की बुवाई होनी थी। उसी दौरान रहना चौधरी पुत्र रामवीर ट्रैक्टर चलाकर खेत की ओर जा रहा था। ट्रैक्टर पर खेत मालिक के बच्चे- संगीता (7), दीक्षा (11), मीना (9), खुशबू (13) और सूरज (8) के साथ हितेश पुत्र राम खिलाड़ी भी सवार थे। तेज रफ्तार के चलते ट्रैक्टर सड़क किनारे खंदी में पलट गया, जिससे सभी लोग उसके नीचे दब गए। आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग और परिजन मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर को सीधा कर घायलों को बाहर निकाला। ग्रामीण पप्पू ने बताया कि हादसे में चालक रहना चौधरी, हितेश और सूरज गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को पहले गांव के ही अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को सहसवान (जिला बदायूं) के अस्पताल रेफर किया गया है। थाना जुनावई पुलिस का कहना है कि अभी तक इस सड़क हादसे की कोई आधिकारिक सूचना थाने में दर्ज नहीं कराई गई है। घटना की जानकारी मिलते ही जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:31 pm

अंबाला में कांग्रेस का ‘वोट चोर–गद्दी चोर’ अभियान:लोकतंत्र की रक्षा के लिए विशाल जनसभा, डीसी को सौंपेंगे ज्ञापन

हरियाणा के अंबाला में आज कांग्रेस पार्टी ने लोकतंत्र की मूल भावना और मतदाता के सम्मान की पुनर्स्थापना के उद्देश्य से ‘वोट चोर–गद्दी चोर’ अभियान के तहत एक विशाल जनसभा का आयोजन किया। इस जनसभा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खासा उत्साह देखा गया। अंबाला के सांसद चौधरी और अंबाला शहर के विधायक चौधरी निर्मल सिंह ने बताया कि यह अभियान लोकतंत्र की मर्यादा और जनता की आवाज को फिर से स्थापित करने की दिशा में एक निर्णायक कदम है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में सत्ता का दुरुपयोग और जनादेश की अवहेलना लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा बन गई है। निर्मल सिंह ने कहा कि आज सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोग जनता के वोटों का सम्मान नहीं कर रहे, बल्कि सत्ता की सौदेबाजी के जरिए कुर्सियों पर काबिज हो रहे हैं। “जनता की इच्छा को ताक पर रखकर सत्ता हथियाने वालों के खिलाफ यह आंदोलन लोकतंत्र की रक्षा का एक ऐतिहासिक प्रयास होगा,” उन्होंने कहा। हुड्डा करेंगे सभा को संबोधित जनसभा में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने पार्टी के इस अभियान की रूपरेखा पर विस्तार से बात की और कहा कि अब समय आ गया है जब जनता अपने वोट के अपमान का जवाब देगी। हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस आंदोलन के माध्यम से हरियाणा में जनता की आवाज को एकजुट करने का काम करेगी। कार्यक्रम में कांग्रेस के अनेक वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और स्थानीय प्रतिनिधि मौजूद रहे। अंबाला और आसपास के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में लोग जनसभा में शामिल हुए। मंच से नेताओं ने भाजपा सरकार पर जनादेश की चोरी और लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने का आरोप लगाया। जनता की समस्याओं पर भी उठी आवाज जनसभा के बाद कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल अंबाला के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपेगा। ज्ञापन में सरकार की जनविरोधी नीतियों, किसानों की समस्याओं, बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में गिरते स्तर और नागरिक सुविधाओं की बदहाल व्यवस्था से संबंधित मुद्दे उठाए जाएंगे। नेताओं ने कहा कि कांग्रेस जनता की इन समस्याओं को सड़क से लेकर सदन तक उठाएगी और सत्ता के दुरुपयोग के खिलाफ हर स्तर पर संघर्ष करेगी। लोकतंत्र की बहाली की मांग सभा के अंत में कांग्रेस नेताओं ने एक स्वर में कहा कि यह अभियान केवल किसी पार्टी का विरोध नहीं, बल्कि लोकतंत्र को बचाने की मुहिम है। उन्होंने कहा कि जनता के वोट का सम्मान ही लोकतंत्र की आत्मा है, और कांग्रेस इस आत्मा को पुनर्जीवित करने के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:31 pm

डिंडोरी में झोपड़ी में पढ़ रहे बच्चे, स्कूल भवन जर्जर:सरपंच का आरोप-मैडम की जिद के कारण झोपड़ी में पढ़ाई; शिक्षक बोले- व्यवस्था नहीं

डिंडोरी जिले के समनापुर विकासखंड में प्राइमरी स्कूल के भवन जर्जर हो गए हैं। भालपुरी गांव के शिकारी टोला और हल्दी करेली गांव में शिक्षक मजबूरन झोपड़ियों में स्कूल चला रहे हैं। नए भवनों का निर्माण न होने के कारण यह स्थिति बनी है। सरपंच का आरोप- मैडम की जिद के कारण झोपड़ी में पढ़ाई शिक्षकों का कहना है कि वे हर साल जानकारी भेजते हैं, लेकिन कोई व्यवस्था नहीं की जाती। वहीं, सर्व शिक्षा अभियान की परियोजना समन्वयक ने बताया कि स्कूलों को हाई स्कूल में स्थानांतरित किया जा रहा है और झोपड़ियों में स्कूल संचालित नहीं होंगे। भालपुरी गांव के सरपंच ने आरोप लगाया कि मैडम की जिद के कारण झोपड़ी में स्कूल चल रहा है। करेली गांव में प्राथमिक शाला का जर्जर भवन ध्वस्त कर दिया गया है। वैकल्पिक व्यवस्था न होने के कारण शिक्षकों और अभिभावकों ने मिलकर एक झोपड़ी तैयार की है, जहां बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। हेडमास्टर जवाहर बघेल के अनुसार, स्कूल में 19 बच्चे दर्ज हैं। पास के वन विभाग के भवन में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हो रहा है। बारिश के दौरान स्कूल एक ग्रामीण के घर में लगाया जाता था, लेकिन अब वह भी संभव नहीं है। तीन महीने से झोपड़ी में ही लग रहा स्कूल शिकारी टोला में पिछले साल ही एक झोपड़ी तैयार की गई थी। बारिश के समय स्कूल घरों में संचालित हो रहा था। हेडमास्टर उमा उपाध्याय ने बताया कि स्कूल 1998 से चल रहा है और इसका भवन 2001-02 में बना था। पिछले 5-6 सालों से भवन जर्जर हो चुका था, प्लास्टर गिरता था और हमेशा डर बना रहता था। तीन महीने पहले ही भवन को ध्वस्त करने का आदेश जारी हुआ है। शौचालय और किचन भी वहीं हैं, और स्कूल का सामान भी रखा हुआ है। ग्रामीणों ने मिलकर झोपड़ी तैयार की है, जिसमें फिलहाल बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। दानदाता गुझिया बाई ने बताया कि उन्होंने स्कूल के लिए 15 डिसमिल जमीन दान दी थी। बारिश के दौरान मकान मालिक को किराया देने के लिए प्रति बच्चे से 40 रुपए लिए गए थे। बारिश रुकने के बाद से झोपड़ी में ही स्कूल लग रहा है। समन्वयक बोले- भवन निर्माण और मरम्मत का काम शुरू हो जाएगा सरपंच का कहना है कि शिकारी टोला का भवन जर्जर होने की जानकारी मिलने के बाद अधिकारियों के साथ गए थे। वहां ज्यादा बच्चे गांव के ही जा रहे है। हाई स्कूल में कई कमरे खाली पड़े हुए है। वहां स्कूल शिफ्ट करने की बात भी हो गई। लेकिन हेड मास्टर जिद पर अड़ी है। वहीं परियोजना समन्वयक श्वेता अग्रवाल का कहना है कि ठंड में झोपडी में स्कूल संचालित नहीं किया जाना चाहिए। दोनों जगह की वैकल्पिक व्यवस्था कराई जा रही है। राज्य शिक्षा केंद्र को जानकारी भेजी गई है। जिसमें 178 भवन प्राथमिक और माध्यमिक शाला जर्जर है। और 444 प्राइमरी और मिडिल भवन मरम्मत योग्य है।परमिशन और आवंटन मिलते ही भवन निर्माण और मरम्मत का काम शुरू हो जाएगा।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:30 pm

बेमेतरा में कथावाचक आशुतोष चैतन्य पर कार्रवाई की मांग:थाने में किया विरोध प्रदर्शन, तखतपुर में कथा के दौरान सतनामी समाज पर की थी टिप्पणी

बिलासपुर के तखतपुर में आयोजित भागवत कथा के दौरान कथावाचक आशुतोष चैतन्य ने कथित आपत्तिजनक बयान दिया। जिससे बेमेतरा में राजनीतिक और सामाजिक अशांति फैल गई है। सतनामी समाज ने इस बयान को गंभीर अपमानजनक बताते हुए नवागढ़ पुलिस स्टेशन में विरोध प्रदर्शन किया और कथावाचक के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की। शिकायतकर्ताओं के अनुसार, आशुतोष चैतन्य ने कथा मंच से ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया, जिससे समाज की गरिमा को ठेस पहुंची। समाज के सदस्यों ने सवाल किया कि भागवत कथा जैसे पवित्र मंच से किसी समुदाय को बदनाम करने का अधिकार किसने दिया। समुदाय को अपमानित करने वालों पर कार्रवाई की मांग पुलिस स्टेशन में एकत्रित प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि हाल के दिनों में समुदाय के खिलाफ लगातार गलत और भड़काऊ टिप्पणियां की जा रही हैं, जिससे समुदाय में व्यापक आक्रोश है। राजमहंत विजय बघेल, राजमहंत अनूप कुर्रे, देवादास चतुर्वेदी और कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ता विरोध में शामिल हुए। सभी ने इस बात पर जोर दिया कि समुदाय को अपमानित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि इस तरह की घटनाओं को भविष्य में रोका जा सके। सतनामी समाज की प्रमुख मांगें:

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:29 pm

पड़ोसी महिला पर धमकाकर युवक की गर्लफ्रेंड बनवाने का आरोप:शाजापुर में छत के रास्ते नाबालिग के कमरे में घुसा युवक, केस दर्ज

शाजापुर के मोहन बड़ोदिया थाना क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी ने अपनी पड़ोसी महिला के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। किशोरी का आरोप है कि पड़ोसी महिला ने उसे धमकाकर एक युवक की गर्लफ्रेंड बनने के लिए मजबूर किया और बाद में उस युवक को उसके घर में छत के रास्ते से भेज दिया। पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई शिकायत मोहन बड़ोदिया थाना प्रभारी प्रेम किशोर व्यास ने गुरुवार दोपहर 1 बजे जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत 15 वर्षीय पीड़िता ने अपनी मां और पिता के साथ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़िता ने बताया कि वह 10वीं कक्षा में पढ़ती है। शिकायत के अनुसार, 27 अक्टूबर 2025 को सुबह करीब 10 बजे उनकी पड़ोसी मे रहने वाली महिला ने पीड़िता से कहा कि वह उसके परिचित एक युवक की गर्लफ्रेंड बन जाए। जब माता-पिता घर पर न हों तो उसे घर बुलाया करे। नाबालिग को उसके माता-पिता को जान से मारने की दी धमकी महिला ने धमकी दी कि अगर ऐसा नहीं करेगी तो तुम्हे और तुम्हारे माता-पिता को जान से मार दिया जाएगा। पीड़िता ने महिला की बात मानने से इनकार कर दिया था। इसके बावजूद, 28 अक्टूबर 2025 की रात करीब 2 बजे महिला ने नाबालिग युवक को छत के रास्ते से पीड़िता के घर भेज दिया। युवक छत के रास्ते से पीड़िता के कमरे में घुस आया और छेड़छाड़ करने लगा। महिला ने नाबालिग युवक को पीड़िता के कमरे में भेजा नाबालिग के चिल्लाने पर उसके माता-पिता वहां आ गए। उन्होंने युवक से इस हरकत का कारण पूछा तो उसने बताया कि उसे पड़ोस में रहने वाली महिला ने भेजा था। इसके बाद पीड़िता के माता-पिता ने नाबालिग युवक के माता-पिता को बुलाया और समझा-बुझाकर वापस भेज दिया। बदनामी के डर से उस समय पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी। हालांकि बाद में पड़ोस में रहने वाली महिला ने इसके बाद गांव में पीड़िता को बदनाम करना शुरू कर दिया, इस घटना के बाद, पीड़ित परिवार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने का फैसला किया। आरोपी महिला और युवक पर केस दर्ज मोहन बड़ोदिया पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर महिला और नाबालिक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:29 pm

बीकेएसएन कॉलेज के बाहर सड़क हादसों पर एनएसयूआई का विरोध:कलेक्टर से की स्पीड ब्रेकर और संकेतक बोर्ड लगाने की मांग

शाजापुर के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस पंडित बालकृष्ण शर्मा नवीन महाविद्यालय के सामने शहरी हाईवे पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र भी मौजूद थे। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में बताया कि कॉलेज के मुख्य द्वार के बाहर से गुजरने वाले हाईवे पर छात्र-छात्राओं और आम नागरिकों का भारी आवागमन रहता है। इसके बावजूद, वहां न तो कोई स्पीड ब्रेकर है और न ही सावधानी संकेतक बोर्ड लगाए गए हैं। इस स्थिति के कारण आए दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं, जिससे विद्यार्थियों की सुरक्षा को लगातार खतरा बना हुआ है। ज्ञापन में मांग की गई है कि कॉलेज के सामने उचित स्थान पर स्पीड ब्रेकर का निर्माण कराया जाए। साथ ही, सड़क किनारे 'धीरे चलें कॉलेज क्षेत्र' और 'सावधान विद्यार्थी पार हो रहे हैं' जैसे चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं। एनएसयूआई ने यातायात विभाग को कॉलेज समय में ट्रैफिक नियंत्रण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश देने की भी मांग की। इसके अतिरिक्त, संगठन ने शहर के अन्य दुर्घटना संभावित स्थलों पर भी स्पीड ब्रेकर लगाने की अपील की ताकि भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:29 pm

एसजीपीजीआई छोड़कर कानपुर क्यों आए डॉ. मोहम्मद आरिफ?:SIT ने रूम से डॉक्टर को उठाया था, दिल्ली में हो रही पूछताछ

गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज के हृदय रोग संस्थान (कार्डियोलॉजी विभाग) में कार्यरत 32 वर्षीय डॉ. मोहम्मद आरिफ इन दिनों सुर्खियों में हैं। वजह यह है कि उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 1008 हासिल करने के बाद भी एसजीपीजीआई लखनऊ जैसी प्रतिष्ठित संस्था की सीट छोड़कर कानपुर को चुना। अब इस फैसले को लेकर मेडिकल जगत में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। श्री नगर के कॉलेज से किया था MBBS कार्डियोलॉजी विभाग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, डॉ. आरिफ ने अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई एसकेआईएमएस मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर से पूरी की थी। इसके बाद उन्होंने नीट सुपर स्पेशियलिटी परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया 1008 रैंक हासिल की। इस रैंक के आधार पर उन्हें पहले काउंसलिंग में एसजीपीजीआई लखनऊ में एडमिशन मिला था, लेकिन उन्होंने वहां ज्वाइन नहीं किया। बताया जाता है कि दूसरी काउंसलिंग में उन्होंने कानपुर मेडिकल कॉलेज की कार्डियोलॉजी सीट चुनी और यहां ज्वाइन कर लिया। यही निर्णय अब सवालों के घेरे में है, क्योंकि एसजीपीजीआई जैसी राष्ट्रीय स्तर की संस्था छोड़कर एक सरकारी मेडिकल कॉलेज चुनना असामान्य माना जा रहा है। पहले से ही एक डॉक्टर के संपर्क में थे! विभाग के कुछ वरिष्ठ डॉक्टरों का कहना है कि डॉ. आरिफ पहले से ही यहां तैनात डॉ. यासिर के संपर्क में थे। कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि संभवतः उन्होंने साथ काम करने की इच्छा के चलते कानपुर को चुना। हालांकि, इस पर आधिकारिक तौर पर न तो डॉ. आरिफ ने और न ही कॉलेज प्रशासन ने कोई बयान दिया है। वहीं, कॉलेज सूत्रों का कहना है कि किसी डॉक्टर का कॉलेज बदलना उसके निजी या शैक्षणिक कारणों से भी हो सकता है, और यह प्रक्रिया पूरी तरह वैध है। फिलहाल, मेडिकल गलियारों में यह चर्चा जोरों पर है कि आखिर इतना बड़ा मौका छोड़कर डॉ. आरिफ ने कानपुर को ही क्यों चुना। डॉ. यासिर ने दिलाया था मोहम्मद आरिफ को रूम यह भी बात सामने आई है कि मोहम्मद यासिर ने ही मोहम्मद आरिफ को अशोक नगर वाला रूम दिल आया था। यहां पर कुछ ही दिन पहले डॉक्टर अभिषेक रह रहे थे। उन्हीं के साथ शेयरिंग में यह फ्लैट दिलाया गया।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:28 pm

खंडवा में बाइक की टक्कर से किसान की मौत:खेत से पैदल घर लौट रहा था, पीछे से मारी टक्कर; तीन बच्चों का पिता था

खंडवा जिले के पंधाना क्षेत्र के ग्राम निहालवाड़ी में बुधवार देर रात एक सड़क हादसे में 48 वर्षीय किसान की मौत हो गई। किसान अपने खेत से पैदल घर लौट रहा था, तभी पीछे से आ रहे एक बाइक सवार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार भी घायल हो गया है, जिसका इलाज जारी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने बताया कि निहालवाड़ी निवासी लक्ष्मीनारायण पिता हीरालाल पटेल (48) बुधवार रात को अपने खेत से पैदल घर लौट रहे थे। इसी दौरान एक बाइक सवार आया और उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में लक्ष्मीनारायण की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी भी उसी गांव का, बेहोश हो गया थाटक्कर मारने वाला आरोपी बाइक सवार भी निहालवाड़ी गांव का ही रहने वाला है। एक्सीडेंट के बाद वह भी घटनास्थल पर गिरकर बेहोश हो गया था। उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बेटे-बेटियों के सिर से उठा पिता का सायामृतक लक्ष्मीनारायण के परिवार में एक बेटा और दो बेटियां हैं। उनकी मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया। ग्रामीण और परिजन शव को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। संगमेश्वर मुक्तिधाम पर हुआ अंतिम संस्कारगुरुवार सुबह जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। गांव के संगमेश्वर मुक्तिधाम पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:28 pm

बाराबंकी में ऑपरेशन के दौरान प्रसूता की मौत:आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल के बाहर किया हंगामा, कार्रवाई की मांग

बाराबंकी के रामनगर क्षेत्र स्थित ग्रीन हॉस्पिटल में बुधवार को ऑपरेशन के दौरान एक प्रसूता की मौत हो गई। महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया था। लेकिन कुछ ही देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। गुरुवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद जब मृतका का शव उसके गांव रजनापुर पहुंचा, तो परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। सैकड़ों लोग शव को लेकर अस्पताल के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरने पर बैठ गए, जिससे यातायात बाधित हो गया और माहौल तनावपूर्ण बन गया। सूचना मिलते ही तहसीलदार विपुल सिंह, ब्लॉक प्रमुख संजय कुमार तिवारी और जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि प्रवेश कुमार शुक्ला मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने परिजनों से बातचीत कर जांच और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हो गया। मृतका की शादी वर्ष 2023 में लखनऊ निवासी युवक से हुई थी। उसकी पहले से एक बेटी थी और इस बार भी उसने एक बच्ची को जन्म दिया था। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवा लिया है। प्रशासन ने बताया कि ग्रीन हॉस्पिटल के संचालक और संबंधित डॉक्टर के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि यदि लापरवाही साबित हुई, तो अस्पताल प्रबंधन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:27 pm

स्कूल, मंदिर, आबादी से 500 मीटर तक ब्लास्टिंग प्रतिबंधित:एनजीटी का फैसला- प्रभावितों को मुआवजा और चिकित्सा सुविधा भी मिलेगी

मोहनपुरा स्थित सीमेंट प्लांट से हो रही ब्लास्टिंग, ध्वनि प्रदूषण और उड़ती धूल-धुएं से परेशान ग्रामीणों को राहत मिली है। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने इस मामले में ग्रामीणों के पक्ष में फैसला सुनाया है। जोधपुरा संघर्ष समिति, जो 1071 दिनों से लगातार धरना प्रदर्शन कर रही थी, ने एनजीटी के इस निर्णय को ग्रामीणों की जीत बताया है। संघर्ष समिति के सदस्यों ने बताया कि सीमेंट संयंत्र द्वारा ब्लास्टिंग और क्रेशर संचालन से ग्रामीणों को लगातार नुकसान हो रहा था। लंबे समय तक चले धरना-प्रदर्शन के बावजूद कोई समाधान नहीं निकलने पर ग्रामीणों ने एनजीटी भोपाल में अपील दायर की थी। एनजीटी ने अपने फैसले में ये निर्देश दिए हैं- इसके अलावा प्लांट को नियमित स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने और निशुल्क दवाएं उपलब्ध कराने का भी आदेश दिया गया है। पर्यावरण स्वीकृति (ईसी) और प्रदूषण नियंत्रण मानकों का सख्ती से पालन करना भी अनिवार्य होगा। एनजीटी ने जिला कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी को मुआवजा वितरण और अन्य आदेशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए नामित किया है। ग्रामीणों ने हाल ही में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर एनजीटी के आदेशों के पालन के लिए आवश्यक कार्रवाई का आग्रह किया था। हालांकि, जोधपुरा संघर्ष समिति ने धरना स्थल पर जनसभा कर ये निर्णय लिया है कि एनजीटी के आदेशों का पूरी तरह पालन और पुनर्वास होने तक उनका अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। इस अवसर पर पीयूसीएल की राष्ट्रीय अध्यक्ष कविता श्रीवास्तव, संघर्ष समिति के वकील राहुल चौधरी, रेखा शर्मा, आशुतोष रांका, दीपक बायलान, ईतिशा, अमरसिंह, कैलाश मीना (नीमकाथाना), एडवोकेट राजाराम रावत और एडवोकेट सीताराम यादव सहित कई अन्य लोगों का समिति द्वारा स्वागत किया गया। वक्ताओं ने इस फैसले को जन एकता, धैर्य और न्याय की सच्ची मिसाल बताया। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम शुक्लावास ने किया।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:25 pm

सिपाही की पत्नी की ट्रेन से टक्कर, मौके पर मौत:पीलीभीत में रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय हादसा, दुकान से सामान ले निकली थीं

पीलीभीत के न्यूरिया थाना क्षेत्र में एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह घटना न्यूरिया कॉलोनी रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई। मृतका की पहचान डायल 112 सेवा में तैनात सिपाही राशिद की पत्नी अलीशा के रूप में हुई है। यह हादसा आज सुबह न्यूरिया थाना क्षेत्र की नई बस्ती स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर हुआ। पुलिस के अनुसार, अलीशा सुबह अपने घर से पास की दुकान पर सामान लेने निकली थीं। इसी दौरान, वह रेलवे ट्रैक पार कर रही थीं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब अलीशा ट्रैक पार कर रही थीं, तभी टनकपुर से पीलीभीत की ओर आ रही एक तेज रफ्तार ट्रेन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से अलीशा की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत न्यूरिया पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर न्यूरिया थाना पुलिस और रेलवे कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। थाना अध्यक्ष सुभाष मावी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इस हादसे की खबर से मृतका के पति सिपाही राशिद और उनके परिवार में दुख का माहौल है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:25 pm

अनूपपुर में 1.04 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त:एक स्मैक तस्कर गिरफ्तार, रामनगर पुलिस कर रही पूछताछ

रामनगर पुलिस ने मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध रूप से स्मैक (ब्राउन शुगर) बेचने की तैयारी में है। इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना रामनगर पुलिस टीम ने संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 1.04 ग्राम स्मैक (ब्राउन शुगर) बरामद हुई। यह कार्रवाई देर रात की गई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान चंचल गुप्ता उर्फ सनी उर्फ चार्ली (28 वर्ष) के रूप में हुई है, जो गौरी गुप्ता का पुत्र और गोपाल पंडाल, राजनगर, थाना रामनगर का निवासी है। पुलिस ने बरामद मादक पदार्थ को जब्त कर आरोपी के खिलाफ थाना रामनगर में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी सुमित कौशिक ने बताया कि मामले की विवेचना जारी है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह मादक पदार्थ कहां से लाया था और किसे बेचने वाला था।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:25 pm

बिधनू में प्लॉट खरीदारों को नहीं मिल रहा कब्जा:रजिस्ट्री के बाद भी अधिकारियों के लगाने पड़ रहे चक्कर, पुलिस से मांगी मदद

कानपुर के बिधनू कस्बे में रक्षा विहार सोसाइटी के प्लॉटधारक बीते कई वर्षों से अपने ही खरीदे हुए भूखंडों का कब्जा पाने के लिए चक्कर काट रहे हैं। गुरुवार को करीब आधा सैकड़ा पीड़ित बिधनू थाने पहुंचे और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2014 में बिधनू ब्लॉक के पास रक्षा विहार सोसाइटी के नाम से आवासीय योजना शुरू की गई थी। यह जमीन दिलीप अवस्थी की थी, जिसे उन्होंने “को फाउंड डेवलपर्स” नामक कंपनी को डेवलपमेंट के लिए दी थी। कंपनी द्वारा करीब 150 प्लॉट बेचे गए, जिनकी रजिस्ट्री खुद दिलीप अवस्थी ने की थी। इनमें से लगभग 120 प्लॉटों की दाखिल-खारिज की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। वर्ष 2022 में रिटायर्ड फौजी श्यामबरन सिंह ने अपने खरीदे गए प्लॉट पर निर्माण कार्य शुरू कराया, लेकिन तभी दिलीप अवस्थी के भाई संतोष अवस्थी की बेटी कोमल अवस्थी ने न्यायालय से स्टे ऑर्डर ले लिया। इसके बाद से किसी भी प्लॉटधारक को निर्माण कार्य करने नहीं दिया जा रहा है। तीन वर्षों से परेशान पीड़ित उच्चाधिकारियों से लेकर थाने तक दौड़ लगा रहे हैं, लेकिन अब तक समाधान नहीं हुआ है। गुरुवार को जब दर्जनों पीड़ित अपनी रजिस्ट्री लेकर बिधनू थाने पहुंचे, तो पुलिस ने जमीन मालिक दिलीप अवस्थी को बुलाकर मामले के निस्तारण के लिए एक सप्ताह का समय दिया है। पीड़ितों में श्यामबरन सिंह (जामू), आनंद प्रकाश कनौजिया (तौधकपुर), सुशील तिवारी (जामू), योगेंद्र वर्मा (यशोदानगर), मुन्नू गोंड (आजमगढ़), रमा ओमर (बिरहाना रोड), दीपा ओमर (बिरहाना रोड), नमिता गुप्ता (नवाबगंज), उमा शंकर गुप्ता (नवाबगंज), पूनम सोनकर (नवाबगंज), दीपक सिंह (गोविंद नगर) और अजय त्रिपाठी (चतुर्वेदी बिल्डिंग, नौबस्ता) सहित कई लोग शामिल रहे। पीड़ितों का कहना है कि रजिस्ट्री और दाखिल-खारिज पूरी होने के बावजूद जब कब्जा नहीं मिल रहा, तो यह सरासर धोखाधड़ी है। अब देखना होगा कि बिधनू पुलिस एक हफ्ते में इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:23 pm

रानी तालाब में अचेत अवस्था में मिली किशोरी:सुबह घर से टहलने निकली थी, प्रेम प्रसंग में जहरीला पदार्थ खाने की आशंका

रीवा के रानी तालाब पार्क में गुरुवार सुबह एक किशोरी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे अचेत अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, किशोरी निराला नगर की रहने वाली है। वह गुरुवार सुबह करीब 6 बजे घर से टहलने निकली थी। कुछ देर बाद ही वह रानी तालाब पार्क में अचेत अवस्था में मिली। पुलिस ने अस्पताल पहुंचायापार्क में किशोरी के अचेत पड़े होने की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। प्रेम प्रसंग की आशंकाप्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग के चलते जहर खाने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:22 pm

तरुण चुघ-बिहार की हार का ट्रायल कर रहे राहुल गांधी:बोले- जनता इंडिया गठबंधन को वोट नहीं सजा देगी, अशोक गहलोत खुद का घर समेटे

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि बिहार की हार का ट्रायल राहुल गांधी कर रहे हैं। जब हार होगी तो प्रेस कांफ्रेंस करके कोनसा बहाना बनाना है और इस हार का ठीकरा किस पर फोड़ना इसकी प्लानिंग कर रहे हैं। बिहार की जनता इंडिया गठबंधन को वोट नहीं अब सजा देगी। अशोक गहलोत के वसुंधरा को मुख्यमंत्री योग्य बताने के सवाल पर चुघ ने कहा- अशोक गहलोत को अपनी पार्टी का समय याद करना चाहिए जब उनके उपमुख्यमंत्री उनके बारे में और पार्टी की गतिविधियों के बारे में क्या सर्टिफिकेट बांटते थे। इसलिए अशोक गहलोत को खुद का घर समेटना चाहिए। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ और राष्ट्रीय मंत्री ओपी धनखड़ गुरुवार को अजमेर पहुंचे थे। भाजपा कार्यालय में अजमेर संभाग के नेताओं के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में वंदे मातरम के तहत होने वाले कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई। राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा- बीजेपी 365 दिन काम करने वाला दल है। वंदे मातरम के जो कार्यक्रम हर जिले में हो रहे इसे लेकर आज यह बैठक आयोजित की गई। 26 नवंबर तक यह कार्यक्रम आयोजित होंगे। बिहार की हार का ट्रायल कर रहे राहुल गांधी SIR पर कांग्रेस द्वारा उठाए गए सवाल पर तरुण चुघ ने कहा- बिहार की हार का ट्रायल कर रहे हैं। राहुल गांधी प्रैक्टिस कर रहे हैं, ऐसी प्रेस कांफ्रेंस करके की 14 को जब हार होगी तो उनको कौन सा बहाना बनाना है और इस हार का ठीकरा किसके ऊपर फोड़ना है, इसकी प्लानिंग कर रहे हैं। गहलोत के बयान पर साधा निशाना गहलोत द्वारा वसुंधरा को मुख्यमंत्री के लिए योग्य बताने के सवाल पर तरुण चुघ ने कहा- बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मजबूती से आगे बढ़ रही है। विधायकों ने अपना नेता भजनलाल शर्मा को चुना है। वह चुने हुए नेता हैं। अशोक गहलोत अपनी पार्टी स्मेटिये और आपकी पार्टी का समय याद कीजिए जब उपमुख्यमंत्री आपके बारे में और पार्टी की गतिविधियों के बारे में क्या सर्टिफिकेट बांटते थे। अशोक गहलोत का पूरा समय राजस्थान के विकास के बजाय आंतरिक कलह से निपटने के लिए लगता था। हर अखबार में रोज चलता था कांग्रेस पार्टी में दाल में कुछ काला नहीं, पूरी दाल ही काली है। इसलिए अशोक गहलोत जी खुद का घर समेटिए। अर्बन जिहादी मॉडल को सुरक्षा एजेंसियों ने निष्फल किया तरुण चुघ ने कहा- लगभग 2800 किलो विस्फोटक पदार्थ और अर्बन जिहादी मॉडल को निष्फल करने का काम देश की सुरक्षा एजेंसियों ने किया है। हमें गर्व है कि कितना बड़ा षड्यंत्र अर्बन जिहादियों द्वारा रचा जा रहा था उसे हमारे देश की एजेंसियों ने निष्फल किया है। इसके लिए उन्हें सैल्यूट करता हूं। निश्चित रूप से षड्यंत्र के पीछे कोई भी हो वह भकशा नहीं जाएगा और कठोर सजा मिलेगी। बिहार की जनता इंडिया गठबंधन को वोट नहीं सजा देगी कांग्रेस द्वारा बिहार जीत के सवाल पर तरुण चुघ ने कहा- कांग्रेस पार्टी बिहार चुनाव के परिणाम में डबल डिजिट भी नहीं आ पाएगी। पांचवें नंबर पर कांग्रेस पार्टी आएगी। बिहार की जनता ने तय किया की इंडी गठबंधन को वोट नहीं सजा देनी है। क्योंकि इंडिया गठबंधन जंगल राज, दादागिरी, रंगदारी बिहार में वापस लाना चाहते हैं। बिहार की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व को आशीर्वाद दे रही है। भारी मतों से बड़े गणित के साथ बीजेपी जीतेगी। जंगल राज और दादागिरी हारेगी।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:22 pm

मैनपुरी में करंट लगने मासूम की मौत:टिकरई में पेड़ पर चढ़ते समय 11000 वोल्ट लाइन की चपेट में आने से हुआ हादसा

मैनपुरी के ग्राम टिकरई में खेत पर काम कर रहे एक 14 वर्षीय बच्चे की 11 हजार केवी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के समय बच्चा हरभजन, पुत्र श्रीनिवास, पेड़ पर चढ़ा हुआ था। जानकारी के अनुसार हरभजन खेत के किनारे स्थित एक पेड़ पर चढ़ा था। उसी दौरान पेड़ के ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी की हाईटेंशन विद्युत लाइन के संपर्क में आने से उसे जोरदार करंट लगा। करंट लगने से हरभजन की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की सूचना ग्राम पंचायत भवानीपुर के प्रधान यदुवीर सिंह चौहान ने दी।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:22 pm

बिहार चुनाव परिणाम से पहले काशी में हलचल:खेसारी लाल यादव पहुंचे बाबा विश्वनाथ के दरबार,बोले- बाबा पर विश्वास है सब सही होगा

बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आने से ठीक पहले काशी नगरी में सियासी और धार्मिक दोनों ही हलचल देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव वाराणसी पहुंचे, जहाँ उन्होंने बाबा विश्वनाथ मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने लगभग 30 मिनट तक मंदिर परिसर में रुककर शिव मंत्रों का जाप किया और बाबा विश्वनाथ से बिहार की शांति, समृद्धि और जनता के कल्याण की कामना की। समर्थकों ने किया जयघोष जब खेसारी लाल यादव बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचे, तो मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं और पर्यटकों में खासा उत्साह देखने को मिला। मंदिर में मौजूद लोगों ने उन्हें देखते ही “जय भोजपुरी स्टार” और “हर हर महादेव” के नारे लगाए। कई श्रद्धालुओं ने उनके साथ सेल्फी लेने की भी होड़ मचा दी। सुरक्षाकर्मियों को भीड़ को नियंत्रित करने में कुछ समय तक मशक्कत करनी पड़ी। बोले- जीत हार कुछ भी,सब बाबा की कृपया लाल यादव ने कहा मैं यहाँ बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेने आया हूँ। बाबा पर मेरा गहरा विश्वास है। जो होगा, सही होगा — सब कुछ बाबा की इच्छा से होता है। उन्होंने आगे कहा कि चुनाव परिणाम चाहे जो हों, उन्हें पूरा भरोसा है कि बिहार की जनता समझदार है और सही निर्णय करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार का विकास, युवाओं के लिए रोजगार और समाज में एकता उनका प्रमुख लक्ष्य है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:22 pm

गोरखपुर के 7 चौराहों का होगा सुंदरीकरण:जाम से मिलेगा छुटकारा, ट्रैफिक सिस्टम होगा स्मार्ट

गोरखपुर में नगर निगम सात प्रमुख चौराहों को नया रूप देने की तैयारी में है। नगर निगम ने इन स्थानों के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ यातायात व्यवस्था को भी आधुनिक और व्यवस्थित बनाने की योजना तैयार की है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौराहा (पैडलेगंज), नौसड़ और सूबा बाजार चौराहों के प्रस्ताव तैयार कर स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत भेजे जा चुके हैं। यूनिवर्सिटी चौक, स्वामी विवेकानंद चौक, छात्रसंघ चौक, मोहद्दीपुर और शास्त्री चौक के लिए राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) के तहत विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बनाई जा रही है। इन चौराहों पर हरियाली, बैठने की व्यवस्था और आकर्षक लाइटिंग के साथ ट्रैफिक फ्लो को भी सुधारने की दिशा में काम किया जाएगा। डिजिटल साइनबोर्ड और नई ट्रैफिक व्यवस्था की योजना नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, सभी प्रमुख चौराहों पर वाहन चालकों के लिए डिजिटल दिशा संकेतक, ट्रैफिक सिग्नल और मार्गदर्शन बोर्ड लगाए जाएंगे। पैडलेगंज, नौसड़ और मोहद्दीपुर जैसे व्यस्त चौराहों पर जाम की समस्या को देखते हुए सड़कों का पुनर्गठन और चौड़ीकरण भी प्रस्तावित है। नगर आयुक्त ने दिए तेजी से काम करने के निर्देश नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने सभी डीपीआर को जल्द तैयार करने और परियोजनाओं को स्मार्ट सिटी मिशन व एनसीएपी दोनों के तहत शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्य पूरा होने के बाद शहर के इन प्रमुख चौराहों की सूरत बदलेगी और लोगों को जाम की समस्या से काफी राहत मिलेगी।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:21 pm

सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत:आयशर ने तीन बाइक को मारी थी टक्कर, परिजन की शिकायत पर मामला दर्ज

पीथमपुर में एक आयशर चेचिस की टक्कर में घायल हुए व्यक्ति की इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गई। घायल धन सिंह का एमवाय अस्पताल इंदौर में इलाज चल रहा था। यह घटना सांवरिया मंदिर के पास हुई थी, जहां एक आयशर चैचिस के ड्राइवर ने धन सिंह की बाइक को टक्कर मार दी थी। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बाइक सवार तीन लोग हुए थे घायल फरियादी सूर्यमणी कश्यप (20 साल, निवासी अठिया रायपुर, कानपुर, हाल मुकाम महिमा कम्पनी पीथमपुर) ने पुलिस को बताया कि आयशर चेचिस मॉडल नंबर 6016 के चालक ने अपने वाहन को तेज गति और लापरवाही से चलाकर धन सिंह की बाइक को पीछे से टक्कर मारी। इस हादसे में धन सिंह के साथ सूर्यमणी के दो भाई श्याम और नरेंद्र भी नीचे गिर गए और तीनों को गंभीर चोटें आईं। एमवाय अस्पताल इंदौर में एडमिट थे तीनों घायल टक्कर के बाद फरियादी ने 108 एम्बुलेंस को फोन कर बुलाया। तीनों घायलों को एमवाय अस्पताल इंदौर ले जाया गया। अस्पताल में श्याम और नरेंद्र का इलाज चला, जिसके बाद वे घर लौट गए। हालांकि, फूल माला बेचने का काम करने वाले धन सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजन की शिकायत पर आरोपी ड्राइवर पर मामला दर्ज सहायक उपनिरीक्षक ओमेन्द्र भाटी ने मृतक के परिजन सूर्यमणी की शिकायत पर आयशर चेचिस मॉडल नंबर 6016 के अज्ञात चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304ए, 279 और 337 के तहत मामला दर्ज किया है। प्र.आर. 560 रुपराव तानपुरे इस मामले के विवेचक हैं। मृतक का पोस्टमॉर्टम इंदौर के एमवाय अस्पताल में किया गया।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:21 pm

DM ने मतदाता पंजीकरण केंद्र का निरीक्षण किया:विशेष पुनरीक्षण अभियान-2025 के तहत, सूची शुद्धता पर दिया जोर

गुरूवार को डीएम शिवशरणप्पा जी.एन. ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान-2025 के तहत मतदाता पंजीकरण केंद्र का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण तहसील नौगढ़ के ग्राम धेनसा स्थित बूथ संख्या 349 और 350 पर किया गया। इस दौरान उन्होंने मतदाता सूची के अद्यतन कार्य की प्रगति का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा भरे गए गणना प्रपत्रों की जांच की। उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पात्र मतदाताओं के नाम सूची में शामिल करना और अपात्र नामों को हटाकर मतदाता सूची को पूरी तरह शुद्ध बनाना है। उन्होंने अधिकारियों को इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या विलंब के प्रति आगाह किया। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी.एन. ने बीएलओ को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक मतदाता को गणना प्रपत्र की दो प्रतियां उपलब्ध कराएं। साथ ही, उन्हें फॉर्म भरने में पूर्ण मार्गदर्शन भी प्रदान करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि मतदाता स्वयं दोनों प्रतियों को भरकर हस्ताक्षर करें और गणना प्रपत्र में अपना नवीनतम फोटो अनिवार्य रूप से लगाएं। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि बीएलओ मतदाताओं से भरे हुए गणना प्रपत्र एकत्र करने के बाद उन्हें पावती रसीद अवश्य दें। इससे मतदाताओं को अपने पंजीकरण की पुष्टि मिल सकेगी। जिलाधिकारी ने मतदाताओं से भी अपील की कि वे गणना प्रपत्र जमा करने के बाद प्राप्ति रसीद लेना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सभी गणना प्रपत्रों को समय पर ऑनलाइन कराने का निर्देश दिया, ताकि अद्यतन कार्य पारदर्शी और त्रुटिरहित रहे। उन्होंने जोर देकर कहा कि मतदाता सूची का अद्यतन लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने वाली एक अत्यंत महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र मतदाता सूची में शामिल होने से न छूटे और कोई भी अपात्र नाम सूची में न रहे। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने अंत में सभी नागरिकों से इस अभियान में सक्रिय सहयोग देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि एक सटीक मतदाता सूची ही निष्पक्ष और विश्वसनीय चुनाव प्रक्रिया की आधारशिला होती है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:21 pm

नशे में मारपीट के आरोप में सिपाही निलंबित:भदोही SP ने डायल-112 के मुख्य आरक्षी पर की कार्रवाई, युवती और भाई पर FIR

भदोही के थाना दुर्गागंज में डायल-112 पर तैनात मुख्य आरक्षी धीरज यादव को नशे की हालत में मारपीट करने के आरोप में एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार, कुछ समय पूर्व मुख्य आरक्षी धीरज यादव की तैनाती थाना कोईरौना में थी। वहीं उसकी जान-पहचान एक युवती से हुई थी। वर्तमान में वह अवकाश पर था। इसी दौरान थाना कोईरौना क्षेत्र में मुख्य आरक्षी, युवती और उसके भाई के बीच किसी बात को लेकर विवाद और मारपीट हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के समय मुख्य आरक्षी नशे की हालत में था। पुलिस विभाग ने इसे शासन एवं पुलिस नियमावली के विरुद्ध आचरण मानते हुए उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं, युवती और उसके भाई के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। भदोही के पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि “मुख्य आरक्षी का आचरण अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। मामले में निष्पक्ष जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:20 pm

प्रदीप ढढरा ने कहा- मैं प्राची त्यागी को नहीं जानता:भाजपा नेत्री झूठ बोल रही, डिप्टी सीएम से करूंगा शिकायत, एसएसपी से भी की शिकायत

भारतीय जनता पार्टी श्रम प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक प्रदीप ढढरा ने भाजपा नेत्री प्राची त्यागी के धोखाधड़ी के आरोपो को नकार दिया है। प्रदीप का कहना है कि वह प्राची त्यागी से कभी नहीं मिले और ना ही फोन पर ही बात की। उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा से की है। उन्होंने संगठन को भी इस पूरे मामले की शिकायत करने का दावा किया है एक नजर डालते हैं पूरी घटना पर राजेंद्र नगर निवासी प्राची त्यागी भाजपा से जुड़ी हैं। कुछ समय पहले उनकी पार्टी के कार्यक्रम में प्रदीप ढढरा और निखिल चौधरी से मुलाकात हुई। आरोप है कि 1 मई, 2025 को प्रदीप और निखिल ने उससे कहा कि उनकी रेलवे के कई बड़े अफसरों से जान पहचान है। वह किसी की भी नौकरी लगवा सकते हैं। प्राची त्यागी ने अपने देवर की नौकरी के लिए संपर्क किया। पहली किश्त में 1.90 हजार रूपए दिए प्राची त्यागी ने अपने देवर की नौकरी के लिए संपर्क किया और पहली किश्त के रूप में तीन बार में 1.90 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद रुपए की मांग बढ़ने लगी। 1 में को उन्होंने गांधी आश्रम के पास स्थित परशुराम मंदिर में बुलाकर 5 लाख रूपए नगद भी निखिल को दे दिए। कई महीने बाद भी जब नौकरी नहीं लगी तो प्राची ने अपने पैसे मांगे। आरोप है कि प्रदीप और निखिल ने खुद को एक मंत्री का करीबी बढ़कर प्राची को धमकी देनी शुरू कर दी। प्रदीप ने भाजपा नेत्री के आरोप किए खारिज भाजपा नेत्री प्राची त्यागी के द्वारा मुकदमा दर्ज कराई जाने की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता प्रदीप ढढरा गुरुवार को मीडिया के सामने आ गए और भाजपा नेत्री के आरोप नकार दिए। प्रदीप का कहना है कि वह ना तो प्राची त्यागी नाम की किसी भाजपा नेत्री को जानते हैं और ना ही कभी उनकी उनसे मुलाकात ही हुई है। फोन पर भी कभी बातचीत नहीं की है। फिर भी ना जाने क्यों वह उन पर आरोप लगा रही हैं। एसएसपी से की निष्पक्ष जांच की मांग भाजपा श्रम प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक प्रदीप ढढरा गुरुवार को इस मामले में एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा से मिले। उन्होंने कहा कि वह आरोप लगाने वाली महिला को बिल्कुल नहीं जानते हैं और न ही कभी फोन पर ही बात हुई है। हालांकि प्रदीप ने निखिल पर लगे आरोपों के बारे में कुछ भी बोलने से मना कर दिया। उन्होंने एसएसपी से मामले की निष्पक्ष जांच करा कर कार्रवाई की मांग की है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:19 pm

शिवपुरी में परीक्षा देने गया 12वीं का छात्र लापता:परिजनों ने एक युवक पर जताया संदेह, पिता ने शिकायत दर्ज कराई

शिवपुरी जिले के उत्कृष्ट विद्यालय क्र.1 में परीक्षा देने गया एक 17 वर्षीय छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों और पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। लापता छात्र का नाम रोहित धाकड़ है। उनके पिता जगदीश धाकड़ ने थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई। रोहित नवाब साहब रोड स्थित महेंद्र शर्मा के मकान में किराये से रहकर पढ़ाई करता है। वह बैराड़ क्षेत्र के ग्राम जौराई का निवासी है। परीक्षा के लिए निकला था छात्र जगदीश धाकड़ के अनुसार, रोहित बुधवार दोपहर 1:30 बजे परीक्षा देने के लिए कमरे से निकला था। लेकिन विद्यालय प्रबंधन ने बाद में सूचना दी कि रोहित परीक्षा केंद्र नहीं पहुंचा। परिजनों ने जब रोहित के मोबाइल पर संपर्क किया, तो फोन बंद मिला। करीब 3:47 बजे शैलेंद्र धाकड़ निवासी जामखो ने रोहित के मोबाइल पर कॉल किया और कहा कि रोहित उसके पैसे नहीं दे रहा है। इसके बाद से छात्र का कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों ने शैलेंद्र धाकड़ पर संदेह जताया है। उन्होंने रोहित का हुलिया बताते हुआ कहा- गौरा रंग, इकहरा बदन, लाल टी-शर्ट, काला पैंट, पैरों में जूते और होंठ के ऊपर पुराना चोट का निशान है। पुलिस की टीम जांच में जुटी कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि छात्र की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है। प्रथम दृष्टया मामला लेन-देन से जुड़ा प्रतीत होता है। प्रारंभिक जानकारी में यह भी सामने आया है कि छात्र शहर से बाहर हो सकता है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही रोहित को बरामद कर लिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:19 pm

छात्रों से मिले जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक:बोले- अपने गांव को कैसे आदर्श ग्राम बनाना है, इस पर विचार करें; ग्रामीणों को प्रेरित करें

मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के ग्वालियर संभाग समन्वयक सुशील बरुआ ने गुरुवार को गुना विकासखंड के विनख्याई ग्राम का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के तहत समाज कार्य में स्नातक (BSW) और परास्नातक (MSW) के छात्रों से चर्चा की। साथ ही प्रस्फुटन समिति के सदस्यों से भी बात की। संभाग समन्वयक सुशील बरुआ ने प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं से उनके अब तक के अनुभव के बारे में पूछा। उन्होंने छात्रों से इस विषय पर विचार जाने कि वे अपने गांव को कैसे एक 'आदर्श ग्राम' बना सकते हैं। योजनाओं का लाभ दिलाने की अपीलबरुआ ने उपस्थित छात्र-छात्राओं से वर्तमान में केंद्र और राज्य शासन द्वारा संचालित शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार करने को कहा। उन्होंने छात्रों को अपने आस-पास के गांवों में पात्र हितग्राहियों को इन योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए चर्चा की। बाल विवाह और सफाई पर जागरूकताभ्रमण के दौरान उन्होंने निर्वाचन आयोग द्वारा चल रहे SIR अभियान में सहयोग करने की बात कही। इसके अलावा बाल विवाह रोकने के लिए गांव में जागरूकता अभियान चलाने और अपने गांवों में साफ-सफाई के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करने पर जोर दिया। इस भ्रमण में सुशील बरुआ के साथ मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला गुना की जिला समन्वयक मंजूषा सालोमन, गुना विकासखंड समन्वयक अमित गोयल और परामर्शदाता नगेंद्र चतुर्वेदी उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:18 pm

लुधियाना में सड़क हादसे में युवक की मौत:19 वर्षीय शिवम की जान गई, दोस्त PGI रेफर; पिता की भी हुई थी मौत

लुधियाना के साहबाना रोड पर मंगलवार शाम एक सड़क हादसे में 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। इस दुर्घटना में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे चंडीगढ़ के PGI अस्पताल रेफर किया गया है। मृतक की पहचान भामियां कलां निवासी शिवम के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक का नाम करण है। यह हादसा थाना जमालपुर के अंतर्गत साहबाना रोड पर हुआ। दुर्घटना के समय दोनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार थे। हादसे के बाद उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने शिवम को मृत घोषित कर दिया। करण की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। पढ़ाई के साथ करता था फैक्ट्री में काम मृतक शिवम के भाई दीपक ने बताया कि तीन साल पहले उनके पिता का भी निधन हो गया था। इस पारिवारिक त्रासदी के बाद शिवम अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाया था और वह पढ़ाई के साथ-साथ काम भी करता था। तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर शिवम एक मिनरल वॉटर कंपनी में कार्यरत था। मंगलवार शाम करीब 7 बजे वह अपने दोस्त करण के साथ कोहाड़ा में काम पर जा रहा था। खासी कलां के पास साहबाना रोड पर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। शिवम के चार अन्य भाई-बहन भी हैं। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज थाना जमालपुर पुलिस ने शिवम के शव का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मृतक के भाई दीपक के बयानों के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:17 pm

मौलीजागरां की नर्सरियों को खाली करवाने के आदेश:नगर निगम ने ऑकशन कर किराये पर देनी हैं साइट्स, जमकर हो रही राजनीति

चंडीगढ़ नगर निगम ने मौली जागरां स्थित नर्सरी साइट नंबर 3 की लीज एक्सटेंशन को रद्द करते हुए नर्सरी को तुरंत निगम के अधीन लेने के निर्देश जारी कर दिए हैं। यह फैसला नगर निगम की 354वीं हाउस मीटिंग के दौरान 3 नवंबर 2025 को लिया गया था, जिसमें एक्सटेंशन के प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया और सभी नर्सरी साइटों को तुरंत निगम के अधीन करने की मंज़ूरी दी गई। नगर निगम की एस्टेट ब्रांच द्वारा जारी पत्र के अनुसार पंचकूला निवासी अमित अग्रवाल को दी गई नर्सरी साइट नंबर 3, मौली जागरां की 31 मार्च 2026 तक की एक्सटेंशन अब तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई है। आदेशों के अनुसार, उक्त साइट का कब्ज़ा तुरंत नगर निगम को सौंपने के लिए कहा गया है। यह आदेश निगम के संयुक्त आयुक्त-II द्वारा, नगर आयुक्त की मंजूरी से 4 नवंबर 2025 को जारी किए गए हैं। अब इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है। बता दें कि मौली माजरा में नगर निगम की जमीन को आक्शन में किराये पर दिया हुआ है और यहां पर कई नर्सरियां चलती हैं। अब इन्हें खाली करवाकर नए सिरे से आक्शन कर किराये पर दिया जाना है। नगर निगम ने दोबारा ऑक्शन पर देनी है जगह बता दें कि नगर निगम की तरफ से मौली माजरा की साइट नंबर 1,2 और 3 को दोबारा आक्शन कर सवा लाख रुपए प्रति माह किराये पर दिया जाना है। इसका प्रस्ताव 3 नवंबर 2025 को हुई बैठक में लाया गया था। मगर कुछ पार्षदों ने इस पर विरोध जाहिर करते हुए कहा कि पहले इन जगहों को खाली करवाया जाना चाहिए और इसके बाद ही इसकी ऑक्शन होनी चाहिए। इस कारण ही प्रस्ताव को कैंसिल कर दिया गया था। जिसके बाद इन साइट्स को खाली करवाने की कार्रवाई शुरू हो गई है। साइट नंबर 1 का भी है विवाद, किराये ज्यादा खड़ी है पैनल्टी, जारी हो रहे नोटिस नगर निगम की बैठक के दौरान साइट नंबर 1 को लेकर भी हल्ला हुआ था। इस दौरान बताया गया था कि इस साइट के मालिक का 10 लाख रुपए का किराया बना हुआ है। जबकि इस पर 30 लाख रुपए की पेनल्टी हो गई है। मालिक की 13 लाख रुपए की सिक्योरिटी भी नगर निगम के पास जमा पड़ी है। कांग्रेस और आप के पार्षदों ने इसे भी खाली करवाने की मांग उठाई थी और इसे महज नोटिस जारी हो रहे हैं। निगम की कार्रवाई पर आप नेता ने उठाए सवाल आम आदमी पार्टी के नेता प्रेम गर्ग का कहना है कि पैसे नहीं मिले तो अच्छी भली चलती नर्सरी बंद करवा दी और दस लोगों को बेरोजगार कर दिया गया है। और जो नर्सरी वाले ने निगम को पचास लाख से ऊपर का किराया नहीं दिया और आगे नर्सरी को साढ़े तीन लाख रुपए महीना में सबलेट किया हुआ है, उस से खाली नहीं करवा सके। वाह रे चंडीगढ़ नगर निगम के ईमानदार पार्षदों लाहनत है तुम पर, होना तो ये चाहिए था का सभी नर्सरी साइट्स की ऑक्शन होती और अभी वाले की जगह अगर किसी और को बोली छूट जाती तो खाली करने को कहते। मगर इतनी अक्ल कहां हैं इनको। मेयर पति बोले हम समय देना चाहते थे विपक्ष के कहने पर जारी हुए ऑर्डर भाजपा की मेयर हरप्रीत कौर बबला के पति दविंदर बबला का कहना है कि हमने तो इन्हें समय देने के लिए कहा था, मगर विपक्ष ने ही इसे एक सप्ताह में खाली करवाने की बात जरनल हाउस की बैठक में की थी और अब जब आर्डर जारी हो गए हैं तो विवाद किया जा रहा है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:16 pm

कटनी में नरवाई प्रबंधन निरीक्षण करने खेत पहुंचे कलेक्टर:बोले- पराली जलाने से मिट्टी के सूक्ष्मजीव नष्ट होते; नवाचार के लिए किसानों को किया प्रोत्साहित

कटनी में धान की पराली (नरवाई) प्रबंधन के क्षेत्र में किसानों की ओर से किए जा रहे नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए कलेक्टर आशीष तिवारी ने गुरुवार को खेतों का दौरा किया। उन्होंने किसानों से सीधे बातचीत की। यह पहल पर्यावरण संरक्षण और मिट्टी की जैविक उर्वरता बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है, जिसमें किसान अपने खेतों के सूक्ष्म-जीवों को बचाने के लिए अभिनव तरीके अपना रहे हैं। कलेक्टर तिवारी ने विकासखंड रीठी के पोंडी, महगवा और बड़गांव हीरापुर गांवों के खेतों तक पहुंचने के लिए लगभग एक-एक किलोमीटर पैदल यात्रा की। इस दौरान उन्होंने किसानों से जीवंत संवाद किया और मौके पर उन्नत कृषि यंत्रों की सहायता से किए जा रहे नरवाई प्रबंधन के नवाचारों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील की कलेक्टर ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील की। उन्होंने बताया कि नरवाई जलाने से पर्यावरण प्रदूषित होता है और मिट्टी को उपजाऊ बनाने वाले असंख्य सूक्ष्मजीव नष्ट हो जाते हैं। उन्होंने किसानों को नरवाई प्रबंधन के लिए आधुनिक यंत्र अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया। रीठी के ग्राम पौड़ी में, कलेक्टर तिवारी ने कृषक सुनील जैन के खेत का दौरा किया। यहां उन्होंने नरवाई प्रबंधन के तहत सुपर सीडर से गेहूं की बुवाई की प्रक्रिया का अवलोकन किया। उन्होंने ट्रैक्टर मालिक हल्के राम तिवारी से भी बात की, जो किसानों को यह सेवा प्रदान कर रहे हैं। तिवारी ने बताया कि वे लगभग 1500 रुपए प्रति घंटे के किराये पर सुपर सीडर उपलब्ध कराते हैं। कलेक्टर ने किसान सुनील जैन के इस सफल प्रयोग की सराहना की। उन्होंने जैन से आग्रह किया कि वे अपने क्षेत्र और आसपास के अन्य किसानों को भी सुपर सीडर के माध्यम से नरवाई प्रबंधन के लिए प्रेरित करें। सुपर सीडर मशीन खेत में खड़ी पराली को काटकर मिट्टी में मिला देती है और साथ ही बुवाई का कार्य भी करती है, जिससे किसानों का समय और लागत दोनों की बचत होती है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:16 pm

अंबाला में छात्रों पर डंडों-रॉड से हमला, एक की मौत:दो दोस्त घायल, कॉलेज से लौटते वक्त की घटना, पुलिस जांच में जुटी

हरियाणा के अंबाला में बुधवार देर शाम नारायणगढ़ पीजी कॉलेज रोड पर छात्रों के बीच हुआ झगड़ा एक दर्दनाक वारदात में बदल गया। इस झगड़े में बीए प्रथम वर्ष के छात्र अमानत (18) की मौत हो गई। जबकि दो अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पूरे कॉलेज क्षेत्र में दहशत और मातम का माहौल है। कॉलेज से लौटते समय हमला जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम अमानत अपने दो दोस्तों के साथ कॉलेज से घर लौट रहा था। इसी दौरान कॉलेज रोड पर कुछ अज्ञात युवकों ने उन पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि हमलावर पहले से ही घात लगाए बैठे थे। उन्होंने अचानक छात्रों पर लाठी-डंडों और तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। तीनों छात्र घायल हो गए, जिनमें अमानत को सिर और सीने पर गंभीर चोटें आईं। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर घायलों को नारायणगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान अमानत ने तोड़ा दम स्थानीय अस्पताल में हालत गंभीर होने पर अमानत को तुरंत अंबाला सिटी के नागरिक अस्पताल रेफर किया गया। वहां से डॉक्टरों ने उसे एमएम अस्पताल, सद्दोपुर भेज दिया। इलाज के दौरान अमानत ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने बताया कि उसे गहरी चोटें आई थीं और अत्यधिक रक्तस्राव होने से उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। घटना की जानकारी मिलते ही अमानत के परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां माहौल बेहद भावुक था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस जांच में जुटी, आरोपियों की तलाश घटना की सूचना मिलने पर नारायणगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों ने बताया कि हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। एसएचओ नारायणगढ़ ने बताया कि आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमों को भेजा गया है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। अभी तक झगड़े के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस सभी कोणों से जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:16 pm

महिला आयोग की अध्यक्ष ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया:बिजनौर में प्रिंसिपल और सीएमएस को दिए सुधार के निर्देश

बिजनौर में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता सिंह चौहान ने गुरुवार को जिला मेडिकल अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नई बिल्डिंग, महिला अस्पताल और जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। कमियां मिलने पर उन्होंने मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल और महिला अस्पताल की सीएमएस को तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान, जब उन्होंने महिला अस्पताल में मौजूद स्टाफ से विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी मांगी, तो संतोषजनक जवाब न मिलने पर स्टाफ को फटकार लगाई। उन्होंने मरीजों की स्थिति, रजिस्ट्रेशन, दवा वितरण और सफाई व्यवस्था की भी समीक्षा की। एक दिवसीय दौरे पर बिजनौर पहुंचीं बबीता चौहान ने सुबह निरीक्षण भवन में जनसुनवाई की, जिसमें कई महिलाओं की शिकायतें सुनीं और अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद वह राज्य महिला आयोग की सदस्य संगीता जैन अग्रवाल, एसडीएम सदर रितु चौधरी और अन्य अधिकारियों के साथ अस्पताल पहुंचीं। अस्पताल परिसर में उन्होंने निर्माणाधीन बिल्डिंग में बनी कैंटीन का फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके बाद वह महिला अस्पताल की बिल्डिंग में पहुंचीं, जहां उन्होंने रजिस्ट्रेशन कक्ष, दवा वितरण कक्ष और अन्य विंगों का निरीक्षण किया। बबीता चौहान ने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले भी अस्पताल का निरीक्षण किया था और तब जो खामियां मिली थीं, उनमें से कई का सुधार अब किया जा चुका है। हालांकि, उन्होंने कहा कि “मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल और महिला अस्पताल की सीएमएस के बीच समन्वय की कमी है, जिसे बेहतर बनाना जरूरी है।” उन्होंने यह भी कहा कि नई बिल्डिंग के निर्माण कार्य के चलते फिलहाल सफाई व्यवस्था आदर्श नहीं कही जा सकती, लेकिन समग्र रूप से अस्पताल की स्थिति “संतोषजनक” है। इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ. उर्मिला कार्या, डॉ. तुहिन वशिष्ट, राज्य महिला आयोग की सदस्य संगीता जैन अग्रवाल, एसडीएम सदर रितु चौधरी सहित अन्य अधिकारी और अस्पताल स्टाफ मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:16 pm

चंद्रज्योति अभियान में DSG और शिक्षा सशक्तिकरण पर चर्चा:सरपंच और VDO ने लिया भाग, शिक्षा और नागरिक चेतना बढ़ाने पर जोर

जिला परिषद में चंद्रज्योति अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सरपंचों और ग्राम विकास अधिकारियों (VDO) ने भाग लिया। जिला परिषद के सीईओ एएन सोनाथ ने बताया कि यह अभियान ग्राम स्तर पर शिक्षा और नागरिक चेतना को सशक्त करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। बैठक में मुख्य रूप से 'डिजिटल संविधान घर (DSG)' पहल पर विचार-विमर्श हुआ। यह एक पुस्तकालय परियोजना है जिसे एसबीआई कार्ड और अन्य गैर-सरकारी संगठनों (NGOs) के सहयोग से सह-वित्तपोषित किया गया है। इसका उद्देश्य स्कूली बच्चों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शैक्षिक संसाधन उपलब्ध कराना और संवैधानिक साक्षरता को बढ़ावा देना है। बैठक की अध्यक्षता आईएएस निवृत्ति ने की। उन्होंने स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ चंद्रज्योति अभियान की उपलब्धियों और डिजिटल संविधान घर (DSG) पुस्तकालयों के क्रियान्वयन में आ रही चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की। चर्चा के दौरान संसाधनों की उपलब्धता, छात्रों तक पहुंच और सामुदायिक भागीदारी को मजबूत करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार किया गया। साथ ही, इस पहल को अधिक प्रभावी, सतत और दीर्घकालिक रूप से सफल बनाने के लिए विभिन्न रणनीतियां भी सुझाई गईं। बैठक में हुई चर्चा के सभी बिंदुओं को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के छह शोधार्थियों ने दर्ज किया और उनका विश्लेषण किया। ये शोधार्थी स्थानीय शासन और सामुदायिक शिक्षा के मॉडल पर काम कर रहे हैं, और उनका विश्लेषण चंद्रज्योति अभियान के ढांचे को और अधिक सशक्त बनाने में सहायक होगा।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:16 pm

असिस्टेंट प्रोफेसर के 2 सब्जेक्ट की मॉडल ANSWER-KEY जारी:कल से 16 नवम्बर तक कैंडिडेट्स दर्ज करा सकेंगे ऑनलाइन आपत्ति

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर (चिकित्सा शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 के अंतर्गत ब्रॉड स्पेशियलिटी- पेडियाट्रिक्स तथा एनेस्थिसियोलॉजी विषयों की मॉडल आंसर की जारी कर दी है। आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि इन विषयों की परीक्षा का आयोजन 4 जुलाई 2025 को किया गया था। यदि किसी भी अभ्यर्थी को इन मॉडल आंसर की पर कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ 14 से 16 नवंबर 2025 को रात्रि 12:00 बजे तक अपनी आपत्ति ऑनलाईन दर्ज करवा सकता है। मॉडल प्रश्न-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आपत्तियां आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न-पत्र के क्रम अनुसार ही एंट्री करनी होगी। इन परीक्षाओं के मॉडल प्रश्न पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। बिना प्रमाण या शुल्क के आपत्तियां स्वीकार नहीं होंगी। ऑफलाइन या किसी अन्य माध्यम से भेजी गई आपत्तियां अमान्य होंगी। शुल्क वापसी का कोई प्रावधान नहीं है। यह रहेगा शुल्क और प्रोसेस यहां करें कॉन्टैक्ट ........... पढें ये खबर भी... राजस्थान बोर्ड ने 8-साल बाद बढ़ाई 10वीं-12वीं की परीक्षा फीस:अब सभी स्टूडेंट्स को देने होंगे 850 रुपए; प्रैक्टिकल एग्जाम का शुल्क दोगुना राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की फीस बढ़ा दी है। अब सभी स्टूडेंट्स (रेगुलर और प्राइवेट दोनों) को 850 रुपए फीस देनी होगी। पहले रेगुलर स्टूडेंट से 600 रुपए और प्राइवेट स्टूडेंट से 650 रुपए लिए जाते थे। प्रायोगिक परीक्षा (प्रैक्टिकल एग्जाम) का शुल्क भी दोगुना कर दिया गया है। अब प्रति विषय 200 रुपए शुल्क लगेगा। बढ़ी हुई फीस अगले सत्र (2026-27) से लागू होगी। (पूरी खबर पढ़ें)

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:15 pm

हापुड़ में मोबाइल मेडिकल वैन शुरू:एनसीडी जांच और प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी

हापुड़ के धौलाना ब्लॉक में एनसीडी (गैर-संचारी रोग) जांच और प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक मोबाइल मेडिकल वैन का शुभारंभ किया गया है। यह पहल लैंडमार्क केयर्स – कम्युनिटी हेल्थ एंड वेलबीइंग प्रोग्राम द्वारा की गई है, जिसे लाइफस्टाइल इंटरनेशनल प्रा. लि. का सहयोग प्राप्त है और चाइल्ड सर्वाइवल इंडिया द्वारा क्रियान्वित किया जा रहा है। इस वैन को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. सुनील कुमार, ACMO डॉ. वेद प्रकाश और DPM श्री सतीश कुमार ने मोदीनगर रोड, हापुड़ स्थित सीएमओ कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह समुदाय तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मोबाइल मेडिकल वैन का मुख्य उद्देश्य धौलाना ब्लॉक के 19 गांवों की वंचित आबादी तक आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। यह रक्तचाप और रक्त शर्करा जैसे रोगों की शीघ्र पहचान करने और समय पर चिकित्सा सहायता प्रदान करने में सहायक होगी। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. सुनील कुमार ने इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह पहल एनसीडी मामलों की जल्द पहचान और समय पर उपचार शुरू करने में मदद करेगी, जिससे गैर-संचारी रोगों का बोझ कम करने में सहायता मिलेगी। यह मोबाइल मेडिकल वैन लैंडमार्क केयर्स और चाइल्ड सर्वाइवल इंडिया की ओर से सतत स्वास्थ्य पहल के माध्यम से स्वस्थ और सशक्त समुदायों के निर्माण के प्रति उनकी निरंतर प्रतिबद्धता का एक और महत्वपूर्ण कदम है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:13 pm

डिप्टी CM के आने से पहले निगम ने पकड़े कुत्ते:अभियान के तहत स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में सुबह ही सर्किट हाउस पहुंची टीम

मेरठ में आज उप मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष पैदल यात्रा के साथ साथ अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने पहुंच रहे हैं। इससे पहले नगर निगम भी शहर की व्यवस्था बनाने में जुटा है। सुबह से ही नगर निगम की टीम सर्किट हाउस पहुंची और कुत्ते पकड़ने का अभियान चालू कर दिया । जनप्रतिनिधि पहुंचते हैं सर्किट हाउस सर्किट हाउस में लगभग रोजाना कोई न कोई जनप्रतिनिधि पहुंचता रहता है। आज शहर में भाजपा के दो बड़े नेता आ रहे हैं। ऐसे में कोई सर्किट हाउस आए और उनको वहां आवारा कुत्ते घूमते न मिले, इसलिए आज टीम यहां सुबह से ही सक्रिय हो गई। चार दिन से जारी है अभियान सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमर सिंह के नेतृत्व में टीम लगातार कुत्ते पकड़ रही है । पिछले चार दिन में लगभग चालीस से पचास कुत्ते अभी तक टीम पकड़ चुकी है। हालांकि शहर में बने दो शेल्टर हाउस में 330 कुत्ते रखने की जगह है। सुबह शाम वॉक के लिए पहुंचते है लोग सर्किट हाउस के आसपास रहने वाले लोग बड़ी संख्या में यहां सुबह शाम वॉक के लिए पहुंचते है। पास ही में बने कैलाश प्रकाश स्टेडियम में भी अभी ट्रैक की सुविधा नहीं है इसलिए खिलाड़ी भी यहीं नजर आते हैं।ऐसे में कुत्तों के कारण यहां आने वाले लोगों को भी परेशानी हो रही थी।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:13 pm

सिरसा में दो सगे भाईयों की एक्सीडेंट में मौत:एक की पत्नी गर्भवती, दूसरा था अविवाहित, एक दिन पहले थी सालगिराह

सिरसा में आज वीरवार को दो सगे भाईयों की एक्सीडेंट में मौत हो गई। दोनों भाईयों को सिर पर गहरी चोटें लगी और फ्रेक्चर आ गया, जिस कारण उनकी उनकी मौत हो गई। इसकी सूचना गांव के सरपंच को मिली और परिजनों को अवगत करवाया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। जानकारी के अनुसार, इनमें से एक युवक की पत्नी गर्भवती है और दूसरा युवक अविवाहित था। दोनों भाईयों की रानियां में सीट कवर की दुकान है। वह दोनों भाई बाइक पर सवार होकर वीरवार सुबह करीब 9 बजे घर से रानियां के लिए निकले थे। रास्ते में धोतड़ गांव के यह हादसा हो गया। अभी तक पता चला है कि उनकी बाइक पेड़ से टकरा गई और उनको सिर पर गहरी चोटें आई है। जबकि असल कारणों का पता नहीं चल पाया है कि एक्सीडेंट की वजह क्या थी। परिजनों के अनुसार, करीब 32 वर्षीय उदयभान और 30 वर्षीय मंजीत कुमार छतरियां गांव के रहने वाले थे। उनके पिता सुरतसिंह खेतीबाड़ी का काम करते हैं। मंजीत बीए की पढाई कर चुका था। अब भाई के साथ दुकान में काम पर जाता था। उनकी करीब 4 साल से रानियां में दुकान है। एक दिन पहले थी एनिवर्सरी परिजनों के अनुसार, उदयभान की एक साल पहले ही शादी हुई थी। कल बुधवार को उसकी शादी की एनिवर्सरी या सालगिराह का एक साल पूरा ही हुआ था। उसकी पत्नी गर्भावस्था में हैं। घर में खुशियां आने का इंतजार था और मंजीत की भी रिश्ते को लेकर तैयारियां चल रही थी।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:13 pm

भूपेश के बेटे चैतन्य की 61.20 करोड़ की संपत्ति कुर्क:शराब घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई; प्लॉट और खेत भी अटैच किए गए

छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की 61.20 करोड़ रुपए की संपत्तियों को अटैच किया है। ईडी के अधिकारियों के मुताबिक, अटैच की गई संपत्तियों में 364 आवासीय प्लॉट और कृषि भूमि के टुकड़े शामिल हैं। जिनकी कीमत 59.96 करोड़ रुपए है। इसके अलावा 1.24 करोड़ रुपए की चल संपत्तियां बैंक बैलेंस और फिक्स्ड डिपॉजिट भी जब्त की गई हैं। शराब घोटाले में 2500 करोड़ की अवैध कमाई ईडी ने यह जांच एसीबी ईओडब्ल्यू रायपुर द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर शुरू की थी। एफआईआर में आईपीसी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धाराएं लगाई गई थीं। जांच में पता चला कि इस घोटाले से राज्य सरकार के खजाने को भारी नुकसान हुआ और करीब 2500 करोड़ रुपए की अवैध कमाई (Proceeds of Crime - POC) का खेल चला। ‘सिंडिकेट के शीर्ष पर था चैतन्य बघेल’ ईडी की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है कि चैतन्य बघेल शराब सिंडिकेट के सर्वोच्च स्तर पर था। ED के उसकी स्थिति और राजनीतिक प्रभाव के कारण वही पूरे नेटवर्क का नियंत्रक और फैसले लेने वाला व्यक्ति था। सिंडिकेट द्वारा इकट्ठा की गई अवैध रकम का हिसाब वही रखता था। कलेक्शन, चैनलाइजेशन और वितरण से जुड़े सभी प्रमुख फैसले उसके डायरेक्शन पर लिए जाते थे। अवैध कमाई को ‘विठ्ठल ग्रीन’ में लगाया गया ईडी ने बताया कि चैतन्य ने शराब घोटाले से कमाई गई रकम को अपने रियल एस्टेट बिजनेस में लगाया और उसे वैध संपत्ति के रूप में दिखाने की कोशिश की। उसने यह पैसा अपनी फर्म एम/एस बघेल डेवलपर्स के तहत संचालित प्रोजेक्ट ‘विठ्ठल ग्रीन’ में लगाया। ईडी ने चैतन्य बघेल को 18 जुलाई 2025 को गिरफ्तार किया था और वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है। पहले भी हो चुकी है 215 करोड़ की कुर्की ईडी ने 18 जुलाई 2025 को चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया था और वे वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं। ईडी ने बताया कि यह 61.20 करोड़ की अटैचमेंट पहले से कुर्क की गई 215 करोड़ रुपए की संपत्तियों की जारी प्रक्रिया का हिस्सा है। इससे पहले इस मामले में पूर्व IAS अनिल टूटेजा, अरविंद सिंह, त्रिलोक सिंह ढिल्लन, अनवर ढेबर, आबकारी विभाग के अधिकारी अरुण पति त्रिपाठी (ITS) और कवासी लखमा (पूर्व आबकारी मंत्री और वर्तमान विधायक) को भी ईडी ने गिरफ्तार किया था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), रायपुर ज़ोनल कार्यालय ने 10 नवंबर को मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA), 2002 के प्रावधानों के तहत छत्तीसगढ़ शराब घोटाले की चल रही जांच के संबंध में चैतन्य बघेल की 61.20 करोड़ रुपए मूल्य की संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क (अटैच) किया है। कुर्क की गई संपत्तियों में शामिल हैं - अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज ईडी ने यह जांच भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB)/आर्थिक अपराध शाखा (EOW), रायपुर, छत्तीसगढ़ द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर शुरू की थी। यह एफआईआर भारतीय दंड संहिता (IPC), 1860 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की अलग-अलग धाराओं के तहत राज्य के शराब घोटाले के संबंध में दर्ज की गई थी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि छत्तीसगढ़ शराब घोटाले से राज्य के कोष को भारी नुकसान हुआ और लाभार्थियों ने लगभग 2500 करोड़ रुपए की अवैध आय (Proceeds of Crime - POC) अर्जित की। 'मुख्यमंत्री के बेटे होने के कारण सिंडिकेट के शीर्ष पर थे चैतन्य' PMLA के तहत की गई जांच में यह सामने आया कि चैतन्य बघेल, जो भूपेश बघेल के बेटे हैं, शराब सिंडिकेट के शीर्ष पर स्थित थे। मुख्यमंत्री के बेटे होने के कारण वे इस सिंडिकेट के नियंत्रक और अंतिम निर्णय लेने वाले व्यक्ति थे। वे सभी अवैध रूप से एकत्र किए गए धन का हिसाब रखते थे। सिंडिकेट द्वारा एकत्रित, चैनलाइज और वितरित की जाने वाली अवैध रकम (POC) से संबंधित सभी प्रमुख निर्णय उनके निर्देश पर लिए जाते थे। ईडी की जांच में यह भी स्थापित हुआ कि चैतन्य बघेल स्वयं भी इस अवैध आय (POC) के प्राप्तकर्ता थे, जिसे उन्होंने अपने रियल एस्टेट व्यवसाय के माध्यम से लेयरिंग कर “वैध” संपत्तियों के रूप में दिखाया। उन्होंने शराब घोटाले से प्राप्त धन का उपयोग अपने रियल एस्टेट प्रोजेक्ट “विठ्ठल ग्रीन” (जो कि उनकी स्वामित्व फर्म एम/एस बघेल डेवलपर्स के तहत संचालित थी) के विकास में किया। ........................... इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें... ED बोली- चैतन्य को शराब घोटाले से 16.70 करोड़ मिले: सिंडिकेट के साथ मिलकर 1000 करोड़ कैश हैंडलिंग की; 100 करोड़ तांत्रिक KK को दिए भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को भिलाई से ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने गिरफ्तार किया है। ED का आरोप है कि शराब घोटाले की रकम से चैतन्य को 16.70 करोड़ रुपए मिले हैं। शराब घोटाले से मिले ब्लैक मनी को रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में इन्वेस्ट किया गया, ब्लैक मनी को वाइट करने के लिए फर्जी निवेश दिखाए और सिंडिकेट के साथ मिलकर 1000 करोड़ रुपए की हैंडलिंग (हेरफेर) की गई। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:13 pm

मैनपुरी के किन्हवार में परिवार पर हमला:पीड़ित ने एसपी से शिकायत कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग, कार्रवाई का दिया आश्वासन

मैनपुरी के थाना बिछवां क्षेत्र के ग्राम किन्हवार निवासी सलीम पुत्र नासर खां ने अपने परिवार पर हुए हमले की शिकायत दर्ज कराई है। थाने में सुनवाई न होने के कारण उन्होंने एसपी मैनपुरी को शिकायती पत्र दिया है। सलीम ने बताया कि 10 नवंबर 2025 को दोपहर लगभग 12:30 बजे, जब वह अपने काम में व्यस्त थे, तभी गांव के राजेश पुत्र अय्यूदी, सुधा पत्नी राजेश, बोबी और मन्टू पुत्र मातादीन अपने साथियों सहित उनके घर में जबरन घुस आए। आरोप है कि इन लोगों ने सलीम के माता-पिता, भाई और पत्नी के साथ लाठी-डंडों, लात-घूंसों और जूतों-चप्पलों से बेरहमी से मारपीट की। इस हमले में सलीम के पिता के पैर में गंभीर चोट आई, वहीं मां के सिर पर भी गंभीर चोटें लगीं। आरोपियों ने मकान का गेट भी तोड़ दिया। जाते-जाते उन्होंने परिवार को जान से मारने की धमकी दी और कहा कि यदि इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई तो वे उन्हें खत्म कर देंगे। पीड़ित सलीम ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसकी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल मिठास ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:11 pm

भिवानी में LCLO ने किया मंत्री के आवास का घेराव:बोले- 18 महीने का वेतन बकाया, CPLO में कन्वर्ट करने की मांग

भिवानी में अपनी मांगों को लेकर LCLO (लोकल कमेटी लोकल ऑपरेटर) नेहरू पार्क में एकत्रित हुए। यहां से विरोध प्रदर्शन करते हुए हरियाणा के मंत्री श्रुति चौधरी के आवास पर पहुंचे। इस दौरान श्रुति चौधरी के आवास का घेराव करते हुए आवास के अंदर जाकर खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान मंत्री श्रुति चौधरी के पीएम को ज्ञापन सौंपा और कहा कि उनकी मांगों को लेकर जल्द से जल्द पूरा किया जाए। LCLO यूनियन हरियाणा के जिला प्रधान प्रवीण ने कहा कि 2023 में क्रिड डिपार्टमेंट में CPLO (क्रिड पंचायत लोकल ऑपरेटर) की पोस्ट पर भर्ती निकाली थी। इसमें एक व्यक्ति को गांव की पंचायत में बैठाया था। इसके बाद वह व्यक्ति पंचायत का काम करेगा और फैमिली आईडी का काम करेगा। इसके लिए 2 एग्जाम लिए और इसके लिए एक हजार रुपए फीस भी ली। ज्वाइनिंग के समय पदनाम बदलकर CPLO से LCLO कर दिया। कुछ को CPLO बना दिया और कुछ को LCLO बना दिया। श्रुति चौधरी के आवास का किया घेरावसरकार ने कहा कि CPLO को 6 हजार रुपए व कमीशन दिया गया। वहीं LCLO को केवल कमीशन दिया जाएगा। इसके बाद 18 महीने तक काम करवाया गया। इस काम का ना तो कोई वेतन दिया और ना ही कोई कमीशन मिला। उनकी मांग है कि सरकार ने जिस पद का एग्जाम लिया है, उसी पद पर ज्वाइनिंग दी जाए। इसके लिए वीरवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए मंत्री श्रुति चौधरी के आवास का घेराव किया है। अगर मांग पूरी नहीं हुई तो यूनियन के निर्देश अनुसार आगे कदम उठाए जाएंगे। सरकार ने युवाओं से बोली झूठकॉमरेड ओमप्रकाश ने कहा कि 2023 में हमारे युवाओं का सीपीएलओ पद के लिए टेस्ट हुआ था। एक हजार रुपए फीस लेकर 2 पेपर लिए। 90 हजार बच्चों ने यह परीक्षा दी। जिसमें 9 करोड़ रुपए सरकार को मिले। अब इनकी ज्वाइनिंग सीपीएलओ की बजाय एलसीएलओ की कर दी। अब इन्हें ना तो वेतन दे रहे और कमीशन भी नहीं दिया। कम से कम सी ग्रेड की नौकरी देनी चाहिए था। सरकार ने झूठ बोलकर यह पेपर लिया और ज्वाइनिंग दी। अब मांगों को लेकर मंत्री श्रुति चौधरी के आवास का घेराव करके पीए को ज्ञापन दिया गया है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:11 pm

डॉ. परवेज क्लास में बहुत कम बोलता था:दिल्ली ब्लास्ट का आरोपी आगरा SNMC में 4 साल रहा, कॉलेज ने सीज किए रिकॉर्ड

आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में दिल्ली बम धमाके में गिरफ्तार डॉ. परवेज अंसारी चार साल तक रहा था। बुधवार देर शाम एटीएस ने डॉ. परवेज से संबंधित रिकॉर्ड मेडिकल कॉलेज प्रशासन से जुटाए हैं। परवेज को इसी मेडिकल कॉलेज में सीनियर रेजीडेंट की नौकरी मिली थी, लेकिन वो 6 महीने बाद ही रेसीग्नेशन देकर चला गया था।प्राप्त जानकारी के अनुसार परवेज को 2012 में स्टेट पीजी एंट्रेंस टेस्ट में 32वीं रैंक मिली थी। इसके बाद परवेज ने 21 मई 2012 को कॉलेज में एडमिशन लिया था। उस समय एमडी मेडिसिन की 14 सीटें हुआ करती थी। उस समय प्रिंसिपल डॉ. एसके गर्ग थे। मेडिसिन के एचओडी डॉ.पीके माहेश्वरी थे। परवेज क्लास में बहुत कम बोलता था। हॉस्टल परिसर में नमाज पढ़ने अकेला जाता था।परवेज की 2015 में एमडी पूरी हुई थी। 2016 में हॉस्टल खाली कर दिया था। कॉलेज प्रशासन ने परवेज से संबंधित सारा रिकॉर्ड सीज कर दिया है। एटीएस को ही रिकॉर्ड दिखाया गया था। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. प्रशांत गुप्ता का कहना है कि वो सिर्फ जांच एजेंसियों, पुलिस-प्रशासन को ही इस संबंध में जानकारी उपलब्ध कराएंगे। बहुत अच्छे बनाए थे रिसर्च पेपरएमडी के दौरान परवेज ने बहुत अच्छे रिसर्च पेपर तैयार किए थे। डॉ. अश्वनी निगम के निर्देशन में रिसर्च पेपर तैयार करने में बहन डॉ. शाहीन ने मदद की थी। उस समय शाहीन कानपुर मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर थी। उस समय का एक फोटो सोशल मीडिया पर सामने आया है। फोटो किसी जूनियर डॉक्टर की शादी का है। जिसमें परवेज भी शामिल हुआ था। एटीएस इस फोटो के आधार पर भी जांच कर रही है। फोटो में दिख रहे लोगों को चिन्हित कर उनसे बात करने की संभावना है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:11 pm

24.92 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले में दो आरोपी गिरफ्तार:62 शैक्षणिक संस्थानों और मदरसों से जुड़े मामले में EOW ने की कार्रवाई

हाथरस में 24.92 करोड़ रुपए के छात्रवृत्ति घोटाले में आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (EOW) कानपुर सेक्टर की टीम ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घोटाला 62 शैक्षणिक संस्थानों और मदरसों से जुड़ा हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान धर्मवीर सिंह और सर्वेश पचौरी के रूप में हुई है। धर्मवीर सिंह मदरसा मोहम्मद साहब इस्लामिया फोकानिया सिकंदराराऊ, हाथरस के प्रबंधक हैं, जबकि सर्वेश पचौरी कोषाध्यक्ष हैं। दोनों को हाथरस के सादाबाद क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने अन्य शिक्षण संस्थानों के संचालकों के साथ मिलकर छात्रवृत्ति की धनराशि का गबन किया। यह मामला शैक्षणिक सत्र 2011-12 और 2012-13 के दौरान अल्पसंख्यक वर्ग के प्री-मैट्रिक छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली छात्रवृत्ति से जुड़ा है। कुल 24,92,76,312 रुपए की छात्रवृत्ति राशि में बड़ी वित्तीय अनियमितताएं पाई गईं। इस संबंध में थाना मुरसान में मुकदमा दर्ज है। जिसकी विवेचना शासनादेश के अनुसार EOW कानपुर सेक्टर को सौंपी गई थी। इससे पहले भी कई आरोपी संस्थान संचालकों की गिरफ्तारी हो चुकी है। EOW की हालिया कार्रवाई से जिले के अन्य शैक्षणिक संस्थानों के संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। कई लोग भूमिगत हो गए हैं। उन्हें आशंका है कि अगले चरण में उनकी भी गिरफ्तारी हो सकती है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:11 pm

मां ने ही फेंका था 15 दिन के नवजात को:पति से विवाद के बाद तालाब में फेंककर की थी हत्या, आरोपी मां को जेल भेजा गया

जालौन के गोहन थाना क्षेत्र के कासिमपुर गांव में एक मां ने अपने 15 दिन के नवजात बच्चे को तालाब में फेंककर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बच्चे की हत्या की वजह पति से विवाद और बच्चे की देखभाल न करने की इच्छा बताई गई है। यह घटना मंगलवार को हुई थी, जिसके बाद बुधवार दोपहर को बच्चे का शव उसके घर से करीब 100 मीटर दूर एक तालाब के कीचड़ में मिला। गोहन थाना क्षेत्र के कासिमपुर निवासी राजेश कुमार उर्फ दिनेश राठौर की पुत्री आरती देवी का यह बच्चा था। आरती देवी ने पहले बताया था कि मंगलवार दोपहर को जब वह खाना बना रही थी, तब चारपाई पर सोता हुआ उसका बच्चा गायब हो गया था। मंगलवार को परिजनों और पुलिस ने बच्चे की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार दोपहर को शव मिलने के बाद गोहन थाना प्रभारी सतीश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे, उन्होंने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और संदेह के आधार पर बच्चे के नाना राजेश कुमार तथा मां आरती देवी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। वही पुलिस द्वारा दी गई सूचना के बाद बच्चे के पिता कमल प्रताप राठौर, निवासी रूपापुर, ने आरती देवी के खिलाफ हत्या और बच्चे को गायब करने का मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि आरती ने ही उनके बच्चे की हत्या की है। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर मां आरती देवी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि पति से चल रहे विवाद और बच्चे की सेवा न करने की इच्छा के कारण उसने बच्चे को तालाब में फेंक दिया था। उसने यह भी बताया कि वह इस मामले में अपने पति को फंसाना चाहती थी। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने जानकारी दी कि आरोपी आरती को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:10 pm

महिला क्रिकेट टीम की फिजियोथेरेपिस्ट आकांक्षा का भव्य स्वागत:गृह जिले कवर्धा पहुंचीं, सम्मान में स्वागत रैली निकाली गई, बोलीं- खेल में अनुशासन-समर्पण सबसे जरूरी

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम की फिजियोथेरेपिस्ट आकांक्षा सत्यवंशी बुधवार को अपने गृह जिले कवर्धा पहुंचीं। जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। रायपुर रोड पहुंचने पर सतनामी समाज के प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में जिले वासियों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत कर सम्मानित किया। आकांक्षा सत्यवंशी के सम्मान में एक भव्य स्वागत रैली निकाली गई। जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गुरु घासीदास गुरुद्वारा पहुंची। वहां उन्होंने पूजा अर्चना कर गुरु घासी दास से आशीर्वाद लिया। रैली में शामिल लोगों ने भारत माता की जय और छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया के नारे जमकर नारे लगाए। उन्होंने कहा कि खेल में अनुशासन और समर्पण सबसे जरूरी है। खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया दरअसल, बुधवार को आकांक्षा सत्यवंशी कवर्धा पहुंचीं। शाम को सर्किट हाउस में जिले के खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने उनका सम्मान किया। आकांक्षा ने खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि मुझे अपने जिले में लौटकर बेहद अच्छा लग रहा है। जिस तरह प्यार और सम्मान मिला है। वह अविस्मरणीय है। यह हर भारतवासी की जीत- आकांक्षा उन्होंने कहा कि यह जीत सिर्फ खिलाड़ियों की नहीं, बल्कि हर उस भारतवासी की है। जिसने टीवी के सामने बैठकर टीम की सफलता के लिए प्रार्थना की है। यह संघर्ष और अनुशासन की जीत है। मैं अपने माता-पिता की आभारी हूं, जिनके सहयोग से मैं छत्तीसगढ़ से बाहर निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर काम कर पाई। हमें पूरी दुनिया में भारत का पंचम लहराना है। युवाओं को दिया सफलता का मंत्र पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित सम्मान समारोह में आकांक्षा ने कहा कि कड़ी मेहनत, लगन और अनुशासन ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने युवाओं से अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रार्थना करने की प्रेरणा दी। दुर्ग की बेटी, राष्ट्रीय स्तर तक पहुंची आकांक्षा सत्यवंशी दुर्ग में जन्मी और रायपुर निवासी हैं, जबकि उनका पैतृक गांव कवर्धा में है। उन्होंने स्कूली शिक्षा और फिजियोथेरेपी में बैचलर की पढ़ाई छत्तीसगढ़ में पूरी की और मास्टर्स डिग्री कटक से हासिल की। पढ़ाई के दौरान ही खेल और फिजियो साइंस के प्रति उनका रुझान साफ दिखने लगा था। सिर्फ 6 साल में बनाई राष्ट्रीय पहचान साल 2019 में आकांक्षा ने छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट टीम (CSCS) के साथ बतौर फिजियोथेरेपिस्ट करियर की शुरुआत की। मेहनत, समर्पण और प्रोफेशनलिज्म के दम पर उन्होंने बेहद कम वक्त में राष्ट्रीय खेल जगत में अपनी अलग पहचान बनाई। साल 2022 में वे भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम के साथ वर्ल्ड कप अभियान का हिस्सा बनीं। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों की फिटनेस, रिकवरी सेशन, मानसिक दृढ़ता और एनर्जी बैलेंस पर खास ध्यान दिया, जिसका नतीजा शानदार प्रदर्शन के रूप में सामने आया।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:09 pm

बहादुरगढ़ में युवा कांग्रेस का वोट चोर-गद्दी छोड़ अभियान:सिटी मेट्रो स्टेशन और पुराना बस स्टैंड पर बांटे पोस्टर, लोगों को किया जागरूक

झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में हरियाणा युवा कांग्रेस की ओर से गुरुवार को शहर में वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान चलाया गया। यह अभियान शहर के सिटी मेट्रो स्टेशन, पुराना बस स्टैंड, नजफगढ़ रोड और रोडवेज बसों में चलाया गया, जहां युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने लोगों को लोकतंत्र की सुरक्षा और मताधिकार की महत्ता के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आम नागरिकों, दुकानदारों और यात्रियों को वोट चोरी के खिलाफ पोस्टर वितरित किए और लोगों से लोकतांत्रिक मूल्यों को बचाने का आह्वान किया। अभियान का नेतृत्व हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेश मीडिया चेयरमैन प्रदीप यादव ने किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार चुनावों में जनता के जनमत को चुराने का काम कर रही है। हरियाणा ही नहीं, बल्कि पूरे देश में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। जनता की आवाज को दबाने और विपक्षी नेताओं को डराने की राजनीति की जा रही है। कांग्रेस का वोट चोरी के खिलाफ एक जन आंदोलन प्रदीप यादव ने कहा कि कांग्रेस का यह अभियान वोट चोरी के खिलाफ एक जन आंदोलन है, जो जनता को जागरूक करने का कार्य करेगा। प्रदीप यादव ने कहा कि लोकतंत्र में सबसे बड़ी ताकत जनता का वोट है, और जब वोट ही चोरी हो जाए तो लोकतंत्र का अस्तित्व ही खतरे में पड़ जाता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसकी युवा इकाई इस लड़ाई को सड़क से लेकर संसद तक लड़ेगी। बहादुरगढ़ युवा कांग्रेस के शहरी अध्यक्ष पंकज फौगाट ने कहा कि आज के समय में जनता का विश्वास और भरोसा चुनाव प्रक्रिया पर डगमगा गया है। हम जनता को यह संदेश देना चाहते हैं कि लोकतंत्र को बचाने के लिए हर नागरिक को जागरूक होना होगा। भाजपा ने सत्ता के लिए हर हद पार कर दी है, लेकिन अब युवा वर्ग चुप नहीं बैठेगा। वोट चोरी रोकना ही असली देशभक्ति वहीं युवा कांग्रेस नेता वरुण राठी ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रशासनिक तंत्र का भी अपने राजनीतिक हितों के लिए इस्तेमाल किया है। युवा कांग्रेस हर बूथ, हर वार्ड और हर गांव में जाकर लोगों को बताएगी कि वोट चोरी रोकना ही असली देशभक्ति है। जनता का एक वोट ही लोकतंत्र की ताकत है और इसे बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है। अभियान के दौरान बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। उन्होंने वोट चोरी बंद करो, लोकतंत्र बचाओ, जनता की आवाज ही सच्चा जनादेश है जैसे नारे लगाए। युवा कांग्रेस ने घोषणा की, कि आने वाले दिनों में यह अभियान पूरे जिले और आसपास के क्षेत्रों में भी चलाया जाएगा।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:07 pm

देवरिया में वृद्ध दंपत्ति के घर लाखों की चोरी:घर लौटने पर उड़ गए होश, पुलिस पिकेट से कुछ दूरी पर चोरी की घटना

देवरिया सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के पुरैना गांव में पुलिस पिकेट से कुछ ही दूरी पर स्थित एक वृद्ध दंपत्ति के घर चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात, नकदी और सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना का खुलासा तब हुआ जब दंपत्ति दिल्ली से इलाज कराकर गुरुवार को घर लौटे। फिलहाल, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, पुरैना निवासी रामनाथ दुबे और उनकी पत्नी नगीना देवी इलाज के लिए अपने बेटों नितेश और नीरज द्विवेदी के पास दिल्ली गए थे। रामनाथ की तबीयत खराब थी, जिसके चलते वे कुछ दिनों पहले दिल्ली गए थे। गुरुवार को जब वे घर पहुंचे और ताला खोला, तो भीतर का नजारा देखकर हैरान रह गए। चोर आंगन की छड़ काटकर घर में घुसे थे और अंदर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। बेड, अलमारी और संदूक तोड़े मिले, जबकि घर से दो गैस सिलेंडर, इन्वर्टर बैटरी, यूपीएस, पानी की मोटर, सोने की चेन, बिछिया और नगदी गायब थे। वृद्ध दंपत्ति के अनुसार, करीब दो लाख रुपए मूल्य का सामान चोरी हुआ है। घटना की जानकारी पर ग्रामीण मौके पर जुट गए। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में बीते महीनों से लगातार चोरी की वारदातें बढ़ी हैं। खास बात यह है कि यह चोरी पुलिस पिकेट और स्टेट बैंक शाखा से महज कुछ दूरी पर हुई है, जहां 24 घंटे पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। सूचना पाकर सलेमपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की।कोतवाल महेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि “मामले की जांच की जा रही है। शीघ्र ही घटना का खुलासा कर चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।”

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:06 pm

भारत नगर चौक पर 'ट्रैफिक जाम' से मुक्ति:लाइटें फुल ऑपरेटिव, प्रशासन ने खोले नए रास्ते

लुधियाना शहर के सबसे व्यस्त चौकों में से एक भारत नगर चौक पर आखिरकार ट्रैफिक लाइट्स को पूरी क्षमता से चालू कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक जाम की गंभीर और पुरानी समस्या से निपटने के लिए कई बदलाव किए हैं, जिससे लाखों वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। बड़ा बदलाव: 'स्लिप रोड' से सीधी एंट्री, लाइट पर रुकने से छुटकाराट्रैफिक पुलिस ने सबसे महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए एक स्लिप रोड का निर्माण किया है। जो लोग बस स्टैंड की तरफ से आ रहे हैं और फ़िरोज़पुर रोड की तरफ जाना चाहते हैं, उन्हें अब लाइट पर रुकना नहीं पड़ेगा। वे इस नए स्लिप रोड का उपयोग करके सीधे निकल सकेंगे। यह व्यवस्था बस स्टैंड से आने वाले यात्रियों के लिए वरदान साबित होगी। वही दूसरी और बस स्टैंड रोड से जगराओं पुल,और फिरोजपुर रोड से आने वाले या इन रास्तों पर जाने वाले सभी वाहन चालकों के लिए ट्रैफिक लाइट्स का सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा। सालों पुरानी रुकावट हटी,लेकिन चुनौतियाँ बाकी नए सिग्नल सिस्टम के चालू होने के साथ ही, चौक की एक तरफ लगी बैरिकेडिंग को भी हटा दिया गया है, जिससे ट्रैफिक का प्रवाह सुधरने की उम्मीद है। पहले लोग चौंक से 500 मीटर से यूटर्न लेना पड़ता था। पुलिस और प्रशासन ने माना है कि चौक पर अभी भी जेब्रा क्रॉसिंग और रोड मार्किंग का काम अधूरा है। इस अभाव के कारण वाहन चालकों को नियमों के पालन में थोड़ी दुविधा हो रही है। पुलिस की अपील: 'अनुशासन ही समाधान है' ट्रैफिक पुलिस एसपी गुरदेव सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि वे सड़क पर अनुशासन बनाए रखें।ट्रैफिक जाम से राहत तभी मिलेगी जब लोग नियमों का पालन करेंगे। सभी नागरिक ट्रैफिक लाइट्स, प्रशासन के निर्देशों और मौके पर खड़े पुलिसकर्मियों की बात को गंभीरता से लें ट्रैफिक लाइट्स लगाना एक बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा था। रोड मार्किंग, दिशा संकेत (साइनेज) और अन्य सड़क सुविधाओं का काम भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। निष्कर्ष: सख्ती ज़रूरी, जुर्माने की तलवार लटकीभारत नगर चौक की ट्रैफिक स्थिति में अब सुधार दिखने लगा है। पुलिस ने साफ कर दिया है कि वह ट्रैफिक नियमों का पालन सख्ती से करवाएगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। नागरिकों से अपेक्षा है कि वे अपनी जिम्मेदारी समझते हुए ट्रैफिक लाइट्स व पुलिस निर्देशों का पालन करें ताकि लुधियाना जाम मुक्त बन सके।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:05 pm

झारखंड हाईकोर्ट पेसा नियमावली पर सख्त:नियमावली की बाधाएं करें दूर, तीन सप्ताह में दाखिल करें स्टेटस रिपोर्ट, सचिव हुए पेश

पंचायत (अनुसूचित क्षेत्रों में विस्तार) अधिनियम-1996 के तहत नियमावली बनाने को लेकर दायर अवमानना याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में गुरुवार को सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान पंचायती राज विभाग के सचिव सशरीर कोर्ट में उपस्थित रहे। मामले में राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि पंचायती राज विभाग ने पेसा नियमावली का प्रारूप कैबिनेट कोआर्डिनेशन कमेटी को भेजा था, लेकिन कमेटी ने उसमें कुछ त्रुटियां बताई थीं। सरकार की ओर से कोर्ट को बताया गया कि कमेटी द्वारा बताई गई त्रुटियों को दूर किया जा रहा है। एक सप्ताह के भीतर संशोधित नियमावली दोबारा कैबिनेट कोआर्डिनेशन कमेटी को भेजी जाएगी। इस पर कोर्ट ने राज्य सरकार को तीन सप्ताह का समय देते हुए मामले में विस्तृत स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया। राज्य सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता सचिन कुमार ने पक्ष रखा। मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने की सुनवाई मामले की सुनवाई झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने की। इससे पहले खंडपीठ ने राज्य सरकार को चेताया था कि पेसा नियमावली लागू करने को लेकर कोर्ट ने 29 जुलाई 2024 को आदेश जारी कर दो माह की समय-सीमा तय की थी। लेकिन अब तक नियमावली अधिसूचित नहीं की गई है। कोर्ट ने कहा था कि नियमावली लागू करने में जो भी बाधाएं हैं, उन्हें जल्द दूर किया जाए। पेसा नियमावली को लेकर यह अवमानना याचिका आदिवासी बुद्धिजीवी मंच की ओर से दायर की गई है। मंच की ओर से कहा गया था कि कोर्ट के आदेश के बावजूद राज्य सरकार ने अब तक नियमावली को अधिसूचित नहीं किया है, जो न्यायालय की अवमानना है। 2024 में हाईकोर्ट ने दिया था लागू करने का आदेश गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने वर्ष 2024 में ही राज्य सरकार को दो माह के भीतर पेसा नियमावली अधिसूचित करने का आदेश दिया था। कोर्ट ने कहा था कि संविधान के 73वें संशोधन के उद्देश्यों और पेसा कानून के प्रावधानों के अनुरूप नियमावली तैयार कर लागू की जानी चाहिए। वर्ष 1996 में केंद्र सरकार ने पंचायत (अनुसूचित क्षेत्रों में विस्तार) अधिनियम यानी पेसा कानून लागू किया था, जिसका उद्देश्य अनुसूचित क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासियों के अधिकारों और हितों की रक्षा करना था। लेकिन एकीकृत बिहार और झारखंड गठन के बाद से अब तक राज्य सरकार ने इस कानून के तहत नियमावली नहीं बनाई है। वर्ष 2019 और 2023 में नियमावली का ड्राफ्ट तैयार किया गया था, लेकिन उसे अधिसूचित नहीं किया गया। नियमावली लागू न होने पर पहले जनहित याचिका और बाद में अवमानना याचिका दायर की गई।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:04 pm

हरदा में गोंड नायकों पर तीन दिवसीय नृत्य समारोह:राजा पेमल शाह की वीरता रंगारंग प्रस्तुतियों में दिखाई गई

हरदा के गौण्ड जनजातीय समुदाय के चरित्र और ऐतिहासिक नायकों पर केंद्रित तीन दिवसीय नृत्य नाट्य समारोह का बुधवार को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा में समापन हो गया। समारोह की शुरुआत अतिथियों ने भारत माता और बिरसा मुंडा के चित्रों पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर की। इसके बाद रामचंद्र सिंह और उनके दल ने राजा पेमल शाह के पराक्रम को दर्शाने वाली रंगारंग नृत्य नाट्य प्रस्तुतियां दीं। राजा पेमल शाह की वीरता प्रस्तुतियों के माध्यम से बताया गया कि राजा पेमल शाह गोंड राजाओं में एक प्रतापी शासक थे। उनके चार भाई थे: शंकर शाह, दलपत शाह, बुढ़न शाह और दूधन शाह। एक बार उनके राज्य में प्राकृतिक आपदा के कारण भुखमरी फैल गई थी। कठिनाइयों के बावजूद राज्य में खुशहाली पेमल शाह ने हार नहीं मानी। उन्होंने अथक प्रयास से खेती की और राज्य में खुशहाली वापस लाई। उनकी कर्मठता की खबर दिल्ली में बैठे रूम बादशाह तक पहुंची। बादशाह ने उन्हें गढ़ मंडला और चौरा दादर को बचाने के लिए भेजा। पेमल शाह ने बूढ़ा और पैतृक देवता का आवाहन कर इन क्षेत्रों को फिर से आबाद किया। समारोह में शामिल लोग इस अवसर पर विधायक हरदा डॉ. आरके. दोगने, जिला पंचायत सीईओ अंजली जोसेफ, एएसपी अमित कुमार मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित रहे। देखिए तस्वीरें...

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:04 pm

पानीपत में 63 वर्षीय बुजुर्ग ने फांसी लगाकर किया सुसाइड:पुलिस जांच में जुटी, किराये के मकान में रहता था

पानीपत शहर की देश राज कॉलोनी में किराये के मकान में रह रहे 63 वर्षीय बुजुर्ग ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। गुरुवार सुबह घटना का पता तब चला जब मकान में किराये पर रह रहे अन्य लोगों ने बुजुर्ग को कमरे में लटका हुआ देखा। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना मकान मालिक और परिजनों को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा। मृतक की पहचान रामपाल (63 वर्ष) के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के निवासी है। वह पिछले कुछ समय से पानीपत में रहकर नौकरी कर रहे थे। पुलिस ने रामपाल किराये के मकान में अकेले रह रहे थे। सुबह जब आसपास के लोगों ने कमरे का दरवाजा काफी देर तक बंद देखा तो उन्हें संदेह हुआ। खिड़की से देखा तो रामपाल का शव कपड़े से लटका हुआ था। जानकारी मिलने पर परिवार के लोग पहुंचे घटना की जानकारी मिलते ही रामपाल का बेटा प्रवेश मौके पर पहुंचा। उसने बताया कि उन्हें सुबह करीब 9 बजे फोन पर घटना की सूचना मिली थी। प्रवेश ने कहा कि पिता के साथ घर में या परिवार में ऐसी कोई बात नहीं हुई थी जिससे वह परेशान हों। घर में सब ठीक था, हमें समझ नहीं आ रहा कि उन्होंने यह कदम क्यों उठाया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद कहा कि सुसाइड के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल मामले में कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:03 pm

अमरकंटक के जंगल में साल बोरर का प्रकोप, पेड़ सूखे:विधायक मार्को बोले- पर्यावरण संतुलन पर खतरा; जल्द समाधान निकालने की जरूरत

अमरकंटक में साल बोरर कीट के प्रकोप से प्रभावित वृक्षों का जायजा लेने पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को पहुंचे। उन्होंने मौके पर कई पेड़ों को कीट की चपेट में आकर सूखते हुए पाया, जिस पर उन्होंने चिंता व्यक्त की। विधायक मार्को ने बताया कि उन्हें मीडिया और स्थानीय लोगों के माध्यम से साल बोरर कीट के प्रकोप की जानकारी मिली थी। वन पर्यावरण से जुड़ा यह मामला अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए उन्होंने स्वयं स्थिति का आकलन करने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि अमरकंटक में पेड़ों की स्थिति काफी चिंताजनक है। विधायक ने वन विभाग और प्रशासन से इस संबंध में तत्काल आवश्यक कदम उठाने की अपील की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं निकाला गया, तो आने वाले समय में स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। ये खबर भी पढ़े... अमरकंटक के जंगल में साल बोरर से हजारों साल वृक्ष सूखे,पर्यावरणविदों ने जताई चिंता अनूपपुर जिले में स्थित नर्मदा उद्गम स्थल अमरकंटक के वनीय क्षेत्र में साल बोरर कीट का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। इस कारण हजारों साल के वृक्ष सूखकर गिर रहे हैं, जिससे पर्यावरण संतुलन पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। यह घटना पहले भी हो चुकी है, जो चिंता का विषय है। पढ़े पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:03 pm

गोरखपुर मंडल में चल रही GBC की तैयारी:अक्टूबर तक ही 3226 करोड़ के निवेश प्रस्तावों पर लग चुकी है मुहर

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के पांचवें संस्करण (GBC 5.O) की तैयारी गोरखपुर मंडल में जोर-शोर से चल रही है। हर जिले के लिए लक्ष्य तय किया गया है। अक्टूबर महीने तक इन जिलों में लगभग 3226 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने को मंजूरी भी मिल चुकी है। इंवेस्ट यूपी के पास यह आंकड़ा भेज दिया गया है। अभी तक प्रदेश स्तर पर इस आयोजन की तिथि तय नहीं हुई। तब तक और भी निवेश प्रस्तावों पर मुहर लगने की उम्मीद है।गोरखपुर मंडल की बात करें तो सबसे ज्यादा निवेश को धरातल पर उतारने का लक्ष्य गोरखपुर जिले को मिला है। अक्टूबर तक इस जिले में 2590 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने की सहमति मिल चुकी है। इसी तरह महराजगंज में 1000 करोड़ का लक्ष्य रखा गया है। यहां भी 255 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव धरातल पर उतारने की तैयारी पूरी हो गई है। बात कुशीनगर की करें तो यहां 1200 करोड़ रुपये का निवेश होना है। अभी तक यहां केवल 122 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने की सहमति बनी है। देवरिया में 1500 करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य है। यहां 259 करोड़ रुपये के निवेश की मंजूरी मिल चुकी है। गीडा में 6000 करोड़ के निवेश धरातल पर उतरने को तैयारगोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) को इस बार 35000 करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य मिला है। पिछले साल की तुलना में यह 4 गुना अधिक है। इसे पूरा करने में गीडा प्रबंधन जुटा है। अभी तक यहां लगभग 6000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने की मंजूरी मिल चुकी है। इंवेस्ट यूपी के जरिए भी यहां कुछ निवेश होने की संभावना है। माना जा रहा है कि इंवेस्ट यूपी के जरिए गोरखपुर में जल्द ही किसी बड़े निवेश की घोषणा हो सकती है। 2000 करोड़ का निवेश कराएगा जीडीएगोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (जीडीए) की ओर से इस GBC के जरिए 2000 करोड़ का निवेश कराने की तैयारी है। इसको लेकर खाका तैयार किया गया है। हर उस आवेदक से बात की जा रही है, जिन्होंने 400 वर्ग मीटर या इससे बड़ा मानचित्र पास कराया है। उनसे काम शुरु करने को कहा जा रहा है। साथ ही कितनी लागत लगाएंगे, इसकी भी जानकारी ली जा रही है। इसमें कांप्लेक्स, होटल, अपार्टमेंट जैसे निवेश शामिल हैं। गैलेंट ग्रुप की ओर से ही 600 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया जाएगा। इसके साथ ही गरुण कंस्ट्रक्शन की ओर से भी निवेश की तैयारी है। रेलवे डेवलपमेंट अथारिटी की जमीन पर हो रहे निर्माण को भी इस GBC में शामिल किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:01 pm

नर्मदापुरम में बीच सड़क पर मारपीट का वीडियो:युवकों ने एक-दूसरे को लात-घूंसों से पीटा, 20 मिनट चला ड्रामा; लड़कियां करती रहीं बचाव

नर्मदापुरम के ग्वालटोली स्थित किरण होटल के पास बीच सड़क पर कुछ युवकों के बीच जमकर मारपीट हो गई। बुधवार रात करीब 15-20 मिनट तक चले इस ड्रामे में युवकों ने एक-दूसरे को लात-घूंसों से पीटा। इस दौरान यातायात भी बाधित हुआ। विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सभी आरोपी भाग चुके थे। थाने में अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। लड़कियां करती रहीं बीच-बचाववायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक गुट के युवक दूसरे गुट के युवकों को थप्पड़, लात और घूंसे मार रहे हैं। इस दौरान वहां मौजूद दो लड़कियां उन युवकों को बचाने का प्रयास करती नजर आ रही हैं। युवक आपस में काफी गाली-गलौज भी कर रहे थे। सड़क पर लगा जाम, लोग बनाते रहे वीडियोबीच सड़क पर हो रही इस मारपीट के कारण यातायात भी बाधित हुआ। करीब 15-20 मिनट तक सड़क पर यह ड्रामा चलता रहा। अचानक हुई इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल बन गया। वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है। पुलिस के पहुंचने से पहले भागेकोतवाली टीआई कंचन सिंह ठाकुर ने बताया कि विवाद की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही झगड़ा करने वाले युवक वहां से भाग निकले। इस कारण विवाद की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। थाने में किसी भी पक्ष ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 1:59 pm

आईटीबीपी जवान का शव मिला:3 दिन पहले पत्नी को फोन पर घर आने की बात कहीं थी

कोटपूतली-बहरोड़ के पावटा उपखंड कार्यालय रोड पर एक शव मिला। शव की शिनाख्त आईटीबीपी जवान विक्रम चौधरी के रूप में की गई। सूचना पर प्रागपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। प्रागपुरा थाने के हेड कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र कुमार ने बताया-पुलिस शव को पावटा जिला अस्पताल लेकर आई और मॉर्च्युरी में रखवाया। कॉन्स्टेबल ने बताया पावटा के वीर तेजाजी नगर के रहने वाले विक्रम चौधरी की पत्नी कविता से 10 नवंबर को बात हुई थी। विक्रम ने पत्नी को घर आने की बात कही थी। विक्रम चौधरी के 5 महीने की बेटी है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 1:59 pm

अंबाला में शादी समारोह में पुलिसकर्मी की पीट-पीटकर हत्या:डीजे को लेकर हुआ विवाद, रॉड से किया हमला; यमुनानगर में थी पोस्टिंग

अंबाला जिले के मुलाना क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान हुई मारपीट में हरियाणा पुलिस के जवान की मौत हो गई। मृतक की पहचान कंबासी गांव निवासी अमन कुमार के रूप में हुई है, जो यमुनानगर में तैनात थे। वारदात के बाद पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। जानकारी के अनुसार, 12 नवंबर को अंबाला जिले के सिरसगढ़ गांव में अमन कुमार की मौसी की बेटी की शादी थी। अमन अपने भाई सुनंदन और परिवार के लोगों के साथ समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। देर शाम जयमाला कार्यक्रम के दौरान डीजे पर डांस को लेकर कुछ युवकों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि युवक लोगों को गालियां देते हुए अंबेडकर भवन से बाहर निकल गए। बाहर निकलते ही लोहे की रॉड और डंडों से पीटा सुनंदन ने बताया कि शाम करीब 5:30 बजे जब वह और उसका भाई अमन घर जाने के लिए बाहर निकले, तो अचानक झगड़े की आवाजें सुनाई दीं। जब वह और उनका चाचा शुभम मौके पर पहुंचे, तो देखा कि दो युवकों ने अमन को पकड़ा हुआ था और दो से तीन युवक लोहे की रॉड और डंडों से उसके सिर पर ताबड़तोड़ वार कर रहे थे। बीच-बचाव करने पहुंचे सुनंदन पर भी हमला कर दिया गया। उसके सिर पर डंडा मारा गया, जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। अस्पताल में तोड़ा दम गंभीर रूप से घायल अमन को परिजनों ने तुरंत एमएम अस्पताल, मुलाना पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल परिसर में परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। हर किसी की आंखों में आंसू और गुस्सा था। नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज मुलाना थाना पुलिस ने अमन के भाई सुनंदन की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायत में शुभ माजरी (यमुनानगर) निवासी टिंकू, रोहित, अमन और सोनू सहित अन्य युवकों को नामजद किया गया है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। फिलहाल शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 1:58 pm

लुधियाना में ग्रेनेड हमले के मॉड्यूल का खुलासा:10 ISI एजेंट गिरफ्तार, पाकिस्तान हैंडलर्स के संपर्क में थे; पंजाब में अटैक की रच रहे थे साजिश

पंजाब के लुधियाना में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने ISI-पाकिस्तान समर्थित ग्रेनेड हमले मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने पाकिस्तान स्थित हैंडलर्स के 10 बड़े गुर्गों को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी मलेशिया में स्थित तीन गुर्गों के माध्यम से पाकिस्तान स्थित हैंडलर्स के संपर्क में थे, ताकि हैंड ग्रेनेड को भारत पहुंचाया जा सके। हैंडलर्स द्वारा आरोपियों को पंजाब में अशांति पैदा करने के लिए एक आबादी वाले क्षेत्र में ग्रेनेड हमला करने का काम सौंपा गया था। DGP बोले- आतंकी नेटवर्क को खत्म करके रहेंगे DGP गौरव यादव ने इस मामले से जुड़ी जानकारी X पर साझा की। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस आतंकवाद को खत्म करने और सीमा पार आतंकी नेटवर्क को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि पंजाब में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा आज इस मामले संबंधी प्रेस वार्ता भी करेंगे।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 1:58 pm

कोटा में 22 साल की युवती ने किया सुसाइड:भाई बोला- घर में किसी तरह का विवाद नहीं था, पता नहीं जहर खाकर जान क्यों दे दी

कोटा ग्रामीण के सांगोद थाना क्षेत्र के गुडला गांव में सुसाइड करने की घटना सामने आई है। 22 वर्षीय युवती ने कल रात घर पर ही जहर खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। परिजनों ने जब उसे बेहोश देखा तो तुरंत कोटा के एमबीएस अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद युवती को मृत घोषित कर दिया। मृतका की पहचान करिश्मा बैरवा (22 वर्ष) के रूप में हुई है। आत्महत्या के पीछे का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। मृतका के भाई ने बताया कि करिश्मा उसकी छोटी बहन थी। उसने रात में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। घर में किसी तरह का विवाद या क्लेश नहीं था। परिवार इस घटना से पूरी तरह सदमे में हैं। सूचना पर सांगोद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को एमबीएस अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया, जहां परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम किया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने परिजनों से शिकायत लेकर मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 1:58 pm

रायपुर में ट्यूशन से लौट रही....छात्रा से आईफोन की लूट:तेजरफ्तार बाइक सवार ने मारा झपट्टा, पुलिस में शिकायत दर्ज

रायपुर में ट्यूशन से लौट रही एक छात्रा से आईफोन की लूट हो गई है। छात्रा टैगोर नगर क्षेत्र में ट्यूशन से घर लौट रही थी तभी पीछे से तेज रफ्तार बाइक सवार ने वारदात को अंजाम दिया। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का हैं। जानकारी के अनुसार, मोह याकूब गनी, निवासी वल्लभ नगर ने बताया कि उनकी बेटी अलफिया गनी रोज की तरह 12 नवंबर 2025 को शाम करीब 6:35 से 6:45 बजे के बीच टैगोर नगर के पास ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार अज्ञात युवक पीछे से आया और छात्रा के हाथ में रखे आईफोन 13 को झपट्टा मारकर फरार हो गया। वारदात के बाद छात्र ने चीख पुकार मचाई लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना इतनी अचानक हुई कि छात्रा मोटरसाइकिल का नंबर या हमलावर का हुलिया नहीं देख पाई। मोबाइल की कीमत ₹30,000 बताई गई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 1:57 pm

आरटीओ ने अवैध परिवहन करते पांच वाहन किए सीज:जिले में सुबह-सुबह हुई कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप

जिले में अवैध परिवहन के खिलाफ आरटीओ विभाग ने गुरुवार सुबह बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान पांच वाहन सीज किए गए। इनमें तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली, एक बालू लदा ट्रक और एक पिकअप वाहन शामिल हैं। एआरटीओ अधिकारी राम सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी, जिसमें कॉन्स्टेबल उमेश कुमार यादव और टी.एन. मिश्रा भी शामिल थे। टीम ने तड़के सुबह 4:00 बजे से चेकिंग अभियान शुरू किया। कार्रवाई के दौरान थाना सुरियावा क्षेत्र में तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी गईं, जो बिना वैध दस्तावेजों के अवैध परिवहन कर रही थीं। वहीं, थाना दुर्गागंज क्षेत्र में एक बालू लदा ट्रक और एक पिकअप वाहन को ओवरलोड परिवहन करते हुए पकड़ा गया। सभी वाहनों को मौके पर रोककर संबंधित थानों को सुपुर्द कर दिया गया। आरटीओ अधिकारी ने बताया कि यह अभियान सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और अवैध खनन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना परमिट, ओवरलोडिंग या अवैध परिवहन में लिप्त वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विभाग की इस अचानक हुई कार्रवाई से परिवहन कारोबारियों में हड़कंप मच गया। आरटीओ विभाग ने संकेत दिया है कि ऐसी चेकिंग और कार्रवाई भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगी, ताकि जिले में परिवहन व्यवस्था को पूरी तरह कानून के दायरे में लाया जा सके।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 1:56 pm

मजदूरी करने वाली महिला के खाते से 90 हजार पार:बेटी की शादी के लिए बैंक से लोन लिया था,पीड़िता बोली-दहज केसे आएगा

अलवर में एक महिला से 90 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी हो गई। महिला ने अपनी बेटी की शादी के लिए बैंक से 1 लाख 25 हजार रुपए का लोन लिया था। मोबाइल पर पैसे कटने का मैसेज आया, तब ठगी का पता चला। मामला सदर थाना क्षेत्र का है। मोबाइल पर पैसे कटने का आया मैसेज तुलेड़ा गांव की रहने वाली धर्मवती ने पुलिस में शिकायत दी है। महिला ने बताया कि पिछले महीने 16 अक्टूबर को अपनी बेटी की शादी के लिए बैंक से लोन लिया था। बैंक से 5 हजार रुपए प्रोसेसिंग फीस के रूप में कट गए थे और 1 लाख 20 हजार रुपए उसके खाते में आए थे। 30 हजार रुपए खर्च कर लिए थे। बाकी 90 हजार रुपए बेटी की शादी के लिए दहेज का सामान खरीदने के लिए बचाए थे। 7 नवंबर को उसके खाते से 6 ट्रांजैक्शन के जरिए 90 हजार रुपए निकल गए। जब मोबाइल पर पैसे कटने का मैसेज आया तो बैंक जाकर जानकारी ली। बैंक ने खाता स्टेटमेंट देकर पुष्टि की कि सभी रकम ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के जरिए निकाली गई है। महिला बोली- अब शादी की तैयारी कैसे करेंमहिला ने बताया कि वह और उसका पति बेलदारी का काम करते हैं। बड़ी मुश्किल से लोन मिला था। उनकी बेटी की शादी 29 नवंबर को है। अब ठगी के बाद शादी की तैयारी कैसे की जाए। बैंक से भी उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला, जिसके बाद उन्होंने सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 1:56 pm

गुमला में सड़क हादसा, 20 वर्षीय युवक की मौत:बाइक डिवाइडर से टकराई, साथी गंभीर रूप से घायल; मेले से लौटते समय हुआ हादसा

गुमला जिले के कामडारा थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में 20 वर्षीय युवक सुखदेव सिंह की मौत हो गई। इस हादसे में उसका 22 वर्षीय साथी थिलियन सुरीन गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। सूचना मिलने पर एसआई बिनय कुमार महतो मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतक सुखदेव के शव का गुरुवार को पोस्टमॉर्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। कुत्ते को बचाने के प्रयास में बाइक डिवाइडर से जा टकराई मृतक के पिता रमेश सिंह ने बताया कि सुखदेव और थिलियन एक बाइक पर सवार होकर कुम्हारी में इंद मेला देखने गए थे। मेले से लौटते समय बनागुटू के पास अचानक एक कुत्ता सामने आ गया। कुत्ते को बचाने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। इस दुर्घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां सुखदेव सिंह को मृत घोषित कर दिया गया।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 1:55 pm

ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत:पीलीभीत के न्यूरिया क्रॉसिंग पर हादसा, डायल 112 सेवा में तैनात सिपाही की पत्नी थी मृतका

पीलीभीत जिले में एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह घटना न्यूरिया थाना क्षेत्र की नई बस्ती स्थित न्यूरिया कॉलोनी रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई। महिला टनकपुर से पीलीभीत आ रही ट्रेन की चपेट में आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला सुबह किसी काम से रेलवे ट्रैक पार कर रही थी। इसी दौरान टनकपुर से पीलीभीत की ओर आ रही तेज रफ्तार ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर न्यूरिया थाना पुलिस और रेलवे कर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतका की पहचान डायल 112 सेवा में तैनात एक सिपाही की पत्नी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार महिला सुबह अपने घर से पास की दुकान पर सामान लेने निकली थी। दुकान जाते समय वह रेलवे ट्रैक पार कर रही थी, तभी ट्रेन की चपेट में आ गई। घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के पुलिसकर्मी पति और अन्य परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस रेलवे क्रॉसिंग पर अक्सर लोग बिना सावधानी बरते ट्रैक पार करते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से यहां अंडरपास या उचित सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। थाना प्रभारी ने पुष्टि की कि महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 1:55 pm

पीथमपुर में रोलर से दबकर युवक की मौत:नांदेड़ थाना बड़गोंदा क्षेत्र में हुआ हादसा, मूर्ति बेचकर घर वापस लौट रहा था

पीथमपुर में रोलर की चपेट में आने से एक 23 साल के युवक कैलाश गंभीर रूप से घायल हो गया था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने पर युवक को मृत घोषित कर दिया गया। एबी रोड फोरलेन पर नांदेड़ थाना बड़गोंदा क्षेत्र में बुधवार देर रात हुई। मूर्तियां बेचकर घर लौट रहा था युवक मृतक की पहचान कैलाश पिता हमेंरा के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उदयपुर, राजस्थान का निवासी था और वर्तमान में पीथमपुर के संजय जलाशय रोड झोपड़ पट्टी में रहता था। कैलाश मिट्टी की मूर्तियां बनाने और बेचने का काम करता था। घटना के समय वह अपने एक साथी के साथ मूर्तियां बेचकर घर लौट रहा था। शव का पीएम कराकर कर परिजनों को सौंपा प्राथमिक जांच अधिकारी कैलाश कटारे ने बताया कि देर रात सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस की मदद से युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीथमपुर लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर शव का पोस्टमार्टम कराया और उन्हें सौंप दिया।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 1:52 pm

कैथल पहुंचे PWD मंत्री रणबीर गंगवा:लाइट-एंड-साउंड शो में लिया भाग, गुरु तेग बहादुर का 350वां शहीदी दिवस मनाया

कैथल जिले में हरियाणा आर्ट एवं कल्चर विभाग की ओर से जिला प्रशासन के सौजन्य में आरकेएसडी कॉलेज परिसर में गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित हिंद की चादर लाइट एंड साउंड शो का आयोजन किया गया। इसमें लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूंडरी विधायक सतपाल जांबा व भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी ने भाग लिया। गुरु का बलिदान राष्ट्र की अस्मिता का प्रतीक मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि यह कार्यक्रम गुरु तेग बहादुर के जीवन आदर्शों, त्याग, बलिदान और अमर विरासत को समर्पित है। गुरु ने धर्म, मानवता और राष्ट्र की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। उनका बलिदान राष्ट्र की अस्मिता और एकता का प्रतीक है। उन्होंने किसी एक विशेष धर्म के लिए नहीं, बल्कि मानव मात्र की धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा के लिए अपनी शहादत दी। उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर सिंह का जन्म 1621 में हुआ। उनका जीवन साहस, धैर्य और धर्म की रक्षा का प्रतीक है, उन्हें हिंद की चादर कहा जाता है। हिंद की चादर केवल एक रूपक नहीं, बल्कि एक सामाजिक प्रतिज्ञा है। उन्होंने धर्म की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देकर त्याग की एक नई परिभाषा गढ़ी थी। हिंद की चादर लाइट एंड साउंड शो के बारे में बताया मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि आज हम शिक्षा, स्वास्थ्य, विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति कर रहे हैं, परन्तु यह सब गुरु के आदर्शों के बिना संभव नहीं होता। उनके विचारों ने हमें न केवल आत्मनिर्भर बनाया, बल्कि विश्व मंच पर एक जिम्मेदार राष्ट्र के रूप में स्थापित किया। उन्होंने कहा कि आज जिस हिंद की चादर लाइट एंड साउंड शो का आयोजन किया गया है, यह शो हरियाणा सरकार का गुरु के जीवन, उनकी शिक्षाओं और उनकी शहादत को नई पीढ़ी तक आधुनिक और प्रभावी तरीके से पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 1:52 pm

खेतानाड़ी कब्रिस्तान में दिखा पार्किपिन सई जानवर:अंधेरा होने के चलते नहीं हो पाया रेस्क्यू, स्थानीय लोगों में रहा कौतूहल

जोधपुर के मण्डोर खेतानाड़ी स्थित शाह मस्सीउल्लाह कब्रिस्तान में बुधवार रात करीब 11 बजे पार्किपिन दिखाई देने से स्थानीय लोगों में कौतूहल का विषय रहा। स्थानीय लोगों ने मौके पर सर्प विशेषज्ञ इस्माइल रंगरेज को रेस्क्यू के लिये बुलाया गया। रेस्क्यू के दौरान कब्रिस्तान में घने अंधेरे के कारण पार्किपिन सई (शैला) भागने में कामयाब रहा। स्माईल रंगरेज ने बताया कि इस जानवर को सई (शैला) कहा जाता है। इससे ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है। ये खतरनाक जानवरों की श्रेणी में नहीं आता। लोगों में इस जानवर को लेकर चर्चा होती रही। स्थानीय लोगों ने बताया कि गत दिनों इसी क्षेत्र में शाह मस्सीउल्लाह दरगाह में 5 फीट लम्बा कोबरा सांप भी निकला था जिसे इस्माइल रंगरेज ने रेस्क्यू कर मण्डोर की पहाड़ियों में रिलीज किया था।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 1:52 pm

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर सागवाड़ा में यूनिटी मार्च:नेताओं, युवाओं ने लगाई दौड़; देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर

डूंगरपुर के सागवाड़ा में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर गुरुवार को “यूनिटी मार्च” का आयोजन किया गया। इस मार्च में प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सागवाड़ा नगरपालिका से शुरू हुआ यह मार्च नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा। गोल चौराहे से आगे बढ़ते हुए यह गमलेश्वर तालाब मार्ग से महिपाल खेल मैदान पहुंचा, जहां कार्यक्रम का समापन हुआ। पूरे मार्ग में एकता में शक्ति है और भारत माता की जय जैसे नारों से वातावरण देशभक्ति से सराबोर हो गया। इस अवसर पर सागवाड़ा विधायक शंकरलाल डेचा, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक पटेल, पूर्व सांसद कनकमल कटारा, पूर्व विधायक अनिता कटारा, प्रधान ईश्वरलाल सरपोटा और उपखंड अधिकारी सुबोध सिंह चारण सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मार्च के समापन पर महिपाल खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम को जनप्रतिनिधियों ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने अपनी दूरदर्शी नीतियों से भारत की एकता, अखंडता और प्रशासनिक मजबूती की नींव रखी। उनके प्रयासों से 562 रियासतों का एक भारत में विलय संभव हो सका। अतिथियों ने युवाओं से आह्वान किया कि वे सरदार पटेल के आदर्शों को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित नागरिकों ने देश की एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ भी ली।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 1:49 pm

राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण का पूर्वाभ्यास:मंदिर को जोड़ने वाले कॉरिडोर और तीनों लिफ्टों का ट्रायल का काम पूरा

अयोध्या में श्रीराम मंदिर के शिखर पर होने वाले ध्वजारोहण समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। अत्यधिक ऊंचाई पर ध्वज फहराने की तकनीकी जटिलता को देखते हुए सेना और रक्षा मंत्रालय के विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है। मंदिर के शिखर पर फहराए जाने वाले इस ध्वज को लेकर संत समाज से गहन विचार-विमर्श के बाद तय हुआ कि वाल्मीकि रामायण के आधार पर कोविदार वृक्ष को ध्वज पर अंकित किया जाएगा। तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सूत्रों के अनुसार, यह ध्वज रामराज्य का प्रतीक होगा। भगवान श्रीराम सूर्यवंशी थे, इसलिए ध्वज पर सूर्यदेव का प्रतीक चिन्ह और समन्वय के प्रतीक ‘ओंकार’ को भी स्थान दिया गया है। अभी निर्माण एजेंसी से यह ध्वज आया नहीं है, लेकिन डमी ध्वज से पूर्वाभ्यास बुधवार को किया गया। इसके साथ ही, परकोटे में स्थित शेषावतार सहित छह अन्य मंदिरों पर भी ध्वज फहराया जाएगा। राम मंदिर में तीनों लिफ्टों का ट्रायल पूरा इस बीच, मंदिर परिसर में निर्माण कार्यों को फिनिशिंग स्तर पर पूरा करने का काम तेजी से चल रहा है। श्रीराम मंदिर में लगाई गई तीनों लिफ्टों का निर्माण और ट्रायल पूरा हो गया है। एलएंडटी के परियोजना निदेशक वी.के. मेहता ने बताया कि उत्तर दिशा में एक और पश्चिम दिशा में दो लिफ्टें बनाई गई हैं। सभी लिफ्टें अब पूरी तरह से संचालन योग्य हैं। इनमें से उत्तरी दिशा की लिफ्ट वीवीआईपी उपयोग के लिए आरक्षित रहेगी, जो परकोटे के बेसमेंट से सीधे अपर प्लिंथ लेवल (पोडियम) तक जाएगी। वहीं, पश्चिम दिशा की एक लिफ्ट पहली मंजिल तक और दूसरी दूसरी मंजिल तक जाएगी। पहली मंजिल पर दिव्यांगों और वृद्धजनों के लिए लिफ्ट के जरिए राम दरबार के दर्शन की व्यवस्था की गई है। राममंदिर के दूसरी मंजिल पर तैयार किया जा रहा संग्रहालय दूसरी मंजिल पर आम श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित रहेगा, क्योंकि यहां एक संग्रहालय तैयार किया जा रहा है, जिसमें देशभर में विभिन्न भाषाओं में रचित रामायण की मूल प्रतियां और पांडुलिपियां रखी जाएंगी। इसके लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और अधिकारियों को पत्र भेजा है। राम मंदिर को जोड़ने वाला कॉरिडोर का काम पूरा इसी के साथ, राम मंदिर को जोड़ने वाला कॉरिडोर भी लगभग तैयार हो गया है। टाटा कंसल्टेंसी के परियोजना निदेशक बी.के. शुक्ल के मुताबिक, कॉरिडोर की लंबाई 27 मीटर और चौड़ाई 14 फीट रखी गई है। यह चौड़ाई राम मंदिर के परकोटे के परिक्रमा पथ के समान है। परकोटे के पत्थरों का काम पूरा हो चुका है और अब घिसाई व सफाई का कार्य अंतिम चरण में है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 1:48 pm

लोहारू एसडीएम से मिले डिग्री कॉलेज के छात्र:बोले- गेट के बाहर भरा रहता है पानी, हादसों की संभावना, बस रुकवाने की मांग

भिवानी जिले के लोहारू स्थित चौधरी बंसी लाल महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने उपमंडल अधिकारी (नागरिक) मनोज दलाल को एक ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने कॉलेज के मुख्य द्वार के सामने पानी की निकासी और बस स्टॉप की व्यवस्था न होने की लंबे समय से चली आ रही समस्याओं के समाधान की मांग की। विद्यार्थियों ने ज्ञापन में बताया कि महाविद्यालय के मुख्य गेट के ठीक सामने पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है। बरसात के दौरान या आसपास की नालियों से बहने वाला गंदा पानी सड़क पर जमा हो जाता है। इससे कॉलेज के प्रवेश द्वार के बाहर अक्सर जलभराव की स्थिति बनी रहती है, जिससे विद्यार्थियों और राहगीरों को परेशानी होती है। छात्र बोले- बनी रहती है एक्सीडेंट होने की आशंका छात्रों के अनुसार, यह नाली का पानी मुख्य सड़क पर आने से गंदगी और दुर्गंध फैलती है। इससे राहगीरों और छात्र-छात्राओं पर पानी के छींटे पड़ते हैं, साथ ही फिसलने का खतरा भी बना रहता है। दुपहिया वाहन चालकों के लिए यह स्थिति विशेष रूप से खतरनाक है, जिससे चोट लगने की आशंका रहती है। विद्यार्थियों ने यह भी बताया कि कॉलेज के सामने कोई बस स्टॉप न होने के कारण सरकारी और निजी बसें गेट के सामने नहीं रुकतीं। छात्रों को बस पकड़ने के लिए काफी दूर तक चलना पड़ता है या निजी वाहनों पर निर्भर रहना पड़ता है। इससे विशेषकर दूर-दराज के गांवों से आने वाले विद्यार्थियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। एसडीएम से पानी की निकासी की मांग छात्रों ने एसडीएम से आग्रह किया कि कॉलेज मुख्य द्वार के सामने पानी निकासी की उचित व्यवस्था की जाए। साथ ही, बसों के रुकने के लिए एक निर्धारित बस स्टॉप बनाया जाए, ताकि विद्यार्थियों को राहत मिल सके और दुर्घटनाओं की संभावना कम हो। ज्ञापन सौंपते समय रजनीश, मोनू, हर्ष, प्रवीण, कपिल, रोहित, शशिकांत सहित कई विद्यार्थी उपस्थित थे। जल्द कराया जाएगा समस्या का समाधान : एसडीएम लोहारू एसडीएम मनोज दलाल ने कहा कि विद्यार्थियों द्वारा उठाई गई समस्या का शीघ्र समाधान करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह पानी नालियों से सड़क पर आ जाता है, जिससे लोगों को परेशानी होती है। उन्होंने नगर परिषद और संबंधित विभाग को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश देने की बात कही ताकि जल्द ही पानी निकासी और बस स्टॉप दोनों समस्याओं से छात्रों को राहत मिल सके।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 1:46 pm

डूंगरपुर में सीएम आदिवासियों को करेंगे संबोधित:बिरसा मुंडा जयंती समारोह में होंगे शामिल, BAP के बढ़ते प्रभाव से BJP चिंतित

1डूंगरपुर में 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती का राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम जिला प्रशासन और जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा डूंगरपुर शहर के एसबीपी कॉलेज मैदान में होगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस आयोजन को भाजपा द्वारा आदिवासियों को साधने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है। समारोह स्थल एसबीपी कॉलेज के खेल मैदान में तैयारियां जोरों पर हैं। कार्यक्रम के लिए डोम लगाए जा रहे हैं, साथ ही मंच की साज-सज्जा और जनजाति संस्कृति से संबंधित प्रदर्शनी की व्यवस्था की जा रही है। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा एक विकास प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। जनजाति गौरव दिवस के माध्यम से भाजपा पंचायतीराज चुनावों से पहले आदिवासी क्षेत्रों में अपनी पकड़ मजबूत करने का प्रयास कर रही है। डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों में भारत आदिवासी पार्टी (BAP) का तेजी से बढ़ता प्रभाव भाजपा के लिए चिंता का विषय बन गया है। दक्षिणी राजस्थान में BAP अब भाजपा के सामने एक बड़ी चुनौती के रूप में उभरी है। वागड़ अंचल के डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों की कुल 9 विधानसभा सीटों में से भाजपा के पास केवल 2 विधायक हैं। इसके विपरीत, BAP के 4 और कांग्रेस के 3 विधायक हैं। BAP के युवा आदिवासी सांसद राजकुमार रोत राष्ट्रीय स्तर पर आदिवासी राजनीति का एक प्रमुख चेहरा बन चुके हैं। भाजपा की चिंता यह है कि जो इलाका कभी उसका सुरक्षित गढ़ माना जाता था, वहां अब BAP की पकड़ लगातार मजबूत होती जा रही है। इसी कारण मुख्यमंत्री की यह सभा BAP के बढ़ते प्रभाव को रोकने और आदिवासी समुदाय के बीच भाजपा की स्थिति को फिर से मजबूत करने की कोशिश के रूप में देखी जा रही है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 1:46 pm

कुरुक्षेत्र में साथी का मर्डर कर फेंका शव:भाई को फोन कर बोला- खाना बनवाकर रख, आधे घंटे में आया

कुरुक्षेत्र जिले के लाडवा के गादली गांव में मंदिर के पास एक युवक का शव बरामद हुआ। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में उसकी पहचान करवाई और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना सुबह 7 बजे की है। परिजनों ने मृतक के दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक की पहचान अमन कुमार 26 निवासी मुनियारपुर के रूप में हुई। अमन कुमार ट्रैक्टर पर बतौर हेल्पर काम करता था। अमन कल सुबह करीब 7 बजे काम पर जाने के लिए निकला था। रात उसकी अपने बड़े भाई से करीब 8 बजे बात हुई थी। उसने कहा था कि उसका खाना बनवाकर रख दे, वो कुछ देर में घर आ रहा है। मंदिर के पास पड़ा मिला शव सुखविंद्र कुमार ने बताया कि पूरी रात उसका छोटा भाई घर नहीं लौटा। रात को बात हुई तो उसने आधे घंटे तक लौटने की बात कही थी। सुबह करीब 4 बजे अमन के फोन से किसी ने सूचना दी कि अमन गादली गांव में मंदिर के पास खून से लथपथ पड़ा है। वे अपने घरवाले और जान-पहचान के लोगों के साथ मौके पर पहुंचा। मुंह से निकला हुआ था खून उसने भाई को देखा तो उसके मुंह से खून निकला हुआ था। चेहरे पर चोट के निशान थे। उसका भाई रोहित के साथ उसके ट्रैक्टर पर काम करता था। आरोप लगाया कि रोहित और डूडा गांव के रहने वाले युवक ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी। उसके बाद शव को फेंककर फरार हो गए। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस उधर, थाना लाडवा के SHO जगदीश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए LNJP अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने अमन के भाई के बयान पर रोहित गादली समेत अन्य पर हत्या की FIR दर्ज कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 1:44 pm

सीकर में आबादी क्षेत्र में ईंट भट्‌टा लगाने का विरोध:ग्रामीण बोले- मंदिर, आंगनबाड़ी केंद्र और स्कूल पास में; नियमों की हो रही अनदेखी

सीकर जिले के गढ़टकणेत में कालीदास महाराज मंदिर के पास निर्माणाधीन ईंट भट्‌टे का ग्रामीणों ने विरोध किया है। ग्रामीणों का कहना है कि इसके निर्माण में नियमों की अनदेखी की गई है। ऐसे में इसे जल्द बंद करवाने की मांग की गई है। ग्रामीण एडवोकेट प्रवीण कलवानियां के साथ कलेक्टर से मिले और ज्ञापन दिया। कलेक्टर ने श्रीमाधोपुर तहसीलदार को जांच के निर्देश दिए हैं। नियमों की अनदेखी का आरोपग्रामीणों ने कहा- गढ़टकणेत गांव में खसरा नंबर 825 में बिना सरपंच की NOC और पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की अनुमति के बिना रातों रात अवैध भट्टे बन रहा है। रात में लाइटें लगाकर ईंट भट्‌टे लगाने का काम चल रहा है। ईंट उद्योग के पास मात्र 250 की मीटर दूर पर आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है। 50 मीटर की दूरी पर बाबा कालीदास महाराज का मंदिर है, जहां रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। 250 मीटर दूर सरकारी पशु हॉस्पिटल है और 200 मीटर दूरी पर सरकारी बिजली स्टेशन है। 250 मीटर की दूरी पर एक स्कूल है जिसमें रोजाना बच्चे पढ़ने आते हैं। पूर्व सरपंच पति कमलेश कुमार, सुनील कुमार, सुभाष सामोता, शंभू रोलानिया, गोपाल रोलानिया, विकास कुमार, गोपाल सामोता और अन्य ग्रामीणों ने बताया कि ईंट भट्‌टे से 200 मीटर की दूरी पर गर्ल्स हॉस्टल और काफी आबादी भी है, ऐसे में ईंट भट्‌टे के लिए तय नियमों की अनदेखी भी की गई है। आबादी क्षेत्र में ईंट भट्‌टे के प्रदूषण से आमजन की हैल्थ पर निगेटिव असर पड़ेगा। ईंट भट्‌टा संचालक के पास पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की NOC भी नहीं है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 1:44 pm

जोधपुर में DGGI टीम पर हमला, ट्रक से मारी टक्कर:GST चोरी की जांच में छापा मारने जयपुर से आई थी टीम, सबूत भी छीनकर भागे

जोधपुर के बासनी इंडस्ट्रियल एरिया में गुरुवार सुबह DGGI (डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस) की टीम पर खुलेआम हमला हो गया। GST चोरी के बड़े नेटवर्क पर छापा मारने पहुंची जयपुर की टीम को ट्रांसपोर्टर और उसके स्टाफ ने न सिर्फ धक्का-मुक्की की, बल्कि दो कंप्यूटर CPU (महत्वपूर्ण सबूत) छीन लिए और ट्रक से टक्कर मारकर सरकारी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। हमलावर ट्रक और कार से फरार हो गए। जयपुर से आई DGGI की टीम स्टील इंडस्ट्री और ट्रांसपोर्ट से जुड़े GST चोरी नेटवर्क पर कार्रवाई करने जोधपुर पहुंची थी। घटना के बाद बासनी पुलिस मौके पर पहुंची और CCTV फुटेज खंगालने का काम शुरू किया है। GST चोरी का बड़ा खेल ट्रांसपोर्ट कंपनी की दो या तीन फर्मों से फर्जी बिल्टी जारी करने के साथ ही बोगस बिलिंग से GST चोरी का आरोप था और टीम को सूचना मिली थी कि फर्जी बिलिंग के जरिए करोड़ों की GST की चोरी की जा रही है। DGGI लंबे समय से नेटवर्क पर नजर रख रही थी। टीम ने ऑफिस में पहुंचकर कागजातों और कंप्यूटर सिस्टम की जांच शुरू की। जांच के दौरान टीम ने दो कंप्यूटर CPU को सबूत के तौर पर कब्जे में लिया, जिनमें महत्वपूर्ण डेटा होने की संभावना थी। बिश्नोई रोड कैरियर के मालिक पुखराज खावा और अन्य फर्मों की जांच चल रही है। क्या हुआ था? बासनी पुलिस ने शुरू की जांच घटना की सूचना मिलते ही बासनी पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने DGGI की टीम से घटना का विवरण लिया और आसपास के विभिन्न स्थानों पर लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया। पुलिस की उम्मीद है कि CCTV फुटेज से आरोपियों की पहचान हो सकेगी और कार व ट्रक के नंबर मिल सकेंगे। पुलिस अब हमलावरों की तलाश में जुटी है और जल्द ही गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी। GST चोरी नेटवर्क पर शिकंजा DGGI की यह कार्रवाई ट्रांसपोर्ट सेक्टर में चल रहे GST चोरी के नेटवर्क पर शिकंजा कसने के लिए की गई थी। जानकारी के अनुसार, कई ट्रांसपोर्ट कंपनियां फर्जी बिलिंग और बिल्टी बनाकर सरकार को GST में करोड़ों रुपए का चूना लगा रही हैं। DGGI की टीम लंबे समय से इस नेटवर्क की जांच कर रही थी और बिश्नोई रोडलाइन्स पर छापा इसी जांच का हिस्सा था। सबूत छीने जाने से जांच को झटका लगा है, लेकिन विभाग अन्य तरीकों से कार्रवाई जारी रखने की योजना बना रहा है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 1:43 pm

जयपुर को मिला नया इंटरनेशनल कनेक्शन:पहली बार भूटान एयरलाइंस का विमान पिंकसिटी में उतरा, गुरुवार से सीधी फ्लाइट की हुई शुरुआत

राजधानी जयपुर को एक और अंतरराष्ट्रीय एयर कनेक्टिविटी मिल गई है। गुरुवार को भूटान एयरलाइंस ने जयपुर से भूटान के पारो तक सीधी उड़ान सेवा की शुरुआत की। भूटान एयरलाइंस की फ्लाइट B3 - 722 गुरुवार सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर पारो से जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड हुई। आज पहली बार है, जब भूटान से सीधे जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट उतरी है। भूटान एयरलाइंस के अधिकारियों और जयपुर एयरपोर्ट प्रबंधन की मौजूदगी में एयरक्राफ्ट का पारंपरिक स्वागत किया गया। जयपुर पहुंचने के बाद अब यही एयरक्राफ्ट फ्लाइट B3 - 723 के रूप में भूटान के पारो एयरपोर्ट के दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर जयपुर से पारो लिए रवाना हुई। पर्यटन, व्यापार नई दिशा देगी यह उड़ान एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि जयपुर और भूटान के बीच यह सीधी उड़ान पर्यटन, व्यापार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को नई दिशा देगी। अब पैसेंजर्स को दिल्ली या कोलकाता के रास्ते ट्रांजिट लेने की जरूरत नहीं होगी। भूटान और राजस्थान दोनों ही हेरिटेज पर्यटन के लिए मशहूर हैं, ऐसे में इस रूट से दोनों देशों के बीच टूरिज्म सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा। जयपुर-पारो के बीच सप्ताह में दो उड़ानें संचालित होगी सूत्रों के अनुसार, भूटान एयरलाइंस शुरुआत में जयपुर-पारो के बीच सप्ताह में दो उड़ानें संचालित करेगी। भविष्य में पैसेंजर्स की संख्या और मांग बढ़ने पर फ्लाइट्स की संख्या बढ़ाने पर मंथन किया जाएगा। वहीं भूटान के लिए नई फ्लाइट सेवा के साथ जयपुर एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों की संख्या में एक और इजाफा हो गया है, जिससे पिंक सिटी जयपुर की इंटरनेशनल कनेक्टिविटी और मजबूत होगी।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 1:43 pm

कार ने ऑटो और स्विफ्ट को टक्कर मारी:कोरबा में बाल-बाल राहगीर बचे, डॉक्टर चला रहा था, लोगों ने की ब्रेकर की मांग

कोरबा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रजगामार रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने पहले एक इलेक्ट्रिक ऑटो को टक्कर मारी और फिर कार से जा टकराई। यह घटना चावल गोदाम तिराहे के पास हुई, जिसमें राहगीर बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है कि सीजी 12 बीजी 3303 नंबर की यह कार एक डॉक्टर चला रहा था। चावल गोदाम तिराहा चौक के पास कार ने पहले दो बाइक सवारों को अपनी चपेट में लेने से बचाया, फिर सवारी वाली इलेक्ट्रिक ऑटो को टक्कर मारी और फिर कार से टकराकर सड़क किनारे जा घुसी। चौक पर होटल चलाने वाले लूतन वर्मा ने बताया कि इस तिराहे पर अक्सर हादसे होते रहते हैं, जिनमें कई लोगों की जान जा चुकी है। उन्होंने बताया कि ठीक एक माह पहले भी एक बस की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई थी। पूर्व पार्षद ने तिराहे सुधार और ब्रेकर की मांग की नई दुकान के संचालक राकेश श्रीवास ने भी बताया कि पिछले कई सालों से इस जगह पर कई मौतें और घायल होने की घटनाएं हुई हैं। उन्होंने इस रोड पर भारी वाहनों के दबाव का जिक्र करते हुए चौक पर ब्रेकर बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। वार्ड के पूर्व पार्षद सकुन्दी यादव ने बताया कि रिसदी निवासी फुलेश्वर यादव नामक युवक की भी इसी जगह पर एक भारी वाहन की चपेट में आने से मौत हुई थी। उन्होंने संबंधित विभाग से इस स्थान पर ब्रेकर और तिराहे के सुधार के लिए मांग की थी।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 1:42 pm