उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने शाहजहांपुर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने नए मतदाता पंजीकरण अभियान के तहत लोगों से नए वोट बनवाने की अपील की और उन्हें फॉर्म भरने का तरीका भी समझाया। मंत्री के इस अभियान का एक वीडियो भी सामने आया है। यह अभियान ऐसे समय में चलाया जा रहा है जब एसआईआर का कार्य पूरा होने के बाद जारी हुई सूची में नगर विधानसभा सीट से करीब 1 लाख 27 हजार वोट कम हो गए हैं। इसी सीट से सुरेश खन्ना लगातार नौ बार विधायक चुने गए हैं। देर रात शाहजहांपुर पहुंचने पर पदाधिकारियों ने मंत्री सुरेश खन्ना का जोरदार स्वागत किया। इसके बाद वे नगर निगम के वार्ड संख्या 53 स्थित रामनगर कॉलोनी पहुंचे। यहां उन्होंने नए मतदाता पंजीकरण अभियान के अंतर्गत बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) की बैठक में हिस्सा लिया। बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री खन्ना ने लोगों से नए मतदाताओं का पंजीकरण कराने का आग्रह किया। बाद में, उन्होंने कॉलोनी में घर-घर जाकर लोगों से सीधे अपील की। इस दौरान जब एक व्यक्ति ने उनसे फॉर्म भरने का तरीका पूछा, तो मंत्री ने स्वयं फॉर्म दिखाकर एक-एक कॉलम भरने की प्रक्रिया समझाई।
महोबा में 1.28 करोड़ की हाईटेक नर्सरी:बुंदेलखंड और MP के किसानों की आय बढ़ा रही बागवानी
महोबा में योगी सरकार की हाईटेक नर्सरी योजना किसानों की आय दोगुनी करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इस पहल से बुंदेलखंड के साथ-साथ पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के किसान भी अपनी खेती में बदलाव ला रहे हैं। अब महोबा में पारंपरिक खेती की जगह आधुनिक बागवानी किसानों की पहली पसंद बन रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से जैतपुर कृषि विज्ञान केंद्र में 1.28 करोड़ रुपये की लागत से यह हाईटेक नर्सरी स्थापित की गई है। लगभग सवा करोड़ रुपये की लागत से दो एकड़ में फैली इस नर्सरी में तकनीक और प्रकृति का अनूठा संगम देखने को मिलता है। यहाँ बीजों की बुवाई से लेकर सिंचाई तक के सभी कार्य स्वचालित मशीनों द्वारा किए जाते हैं। पहले 4 तस्वीरें देखिए... नर्सरी के भीतर तापमान को नियंत्रित करने के लिए आधुनिक पंखे और एग्जॉस्ट सिस्टम लगाए गए हैं, जिससे पौधों को हर मौसम में अनुकूल वातावरण मिल सके। इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि किसानों को अब सर्दियों में उगने वाली सब्जियों के पौधे गर्मियों में भी आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं। यहाँ तैयार किए जा रहे आलू, तोरई, लौकी, खीरा और बैंगन के पौधे सामान्य पौधों की तुलना में अधिक स्वस्थ और रोगमुक्त होते हैं। इसी कारण महोबा के अलावा झांसी, बांदा और हमीरपुर के किसान दलहनी फसलों के पारंपरिक चक्र को छोड़कर अब सब्जी उत्पादन की ओर अग्रसर हो रहे हैं। इस बदलाव का असर सीमावर्ती राज्य मध्य प्रदेश तक भी पहुँच गया है। छतरपुर और लवकुशनगर जैसे क्षेत्रों से बड़ी संख्या में किसान यहाँ से पौधे ले जा रहे हैं, ताकि वे कम समय में अधिक मुनाफा कमा सकें। उत्तर प्रदेश के साथ-साथ मध्य प्रदेश से भी बड़ी संख्या में किसान यहाँ उन्नत पौध लेने पहुँच रहे हैं।
डूंगरपुर में मकर संक्रांति के अवसर पर चाइनीज मांझे का उपयोग एक बच्चे के लिए खतरनाक साबित हुआ। जिले के माथुगामड़ा खास गांव में पतंग उड़ाते समय बिजली के तारों के संपर्क में आने से एक बच्चे को जोरदार करंट लगा। घायल बच्चे को डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार यह घटना माथुगामड़ा खास गांव की है। यहां रहने वाले शंकर कटरा के बेटे शौर्य मकर संक्रांति के दिन अपने घर की छत पर पतंग उड़ा रहा था। बताया जा रहा है कि वह पतंग उड़ाने के लिए प्रतिबंधित चाइनीज डोर का इस्तेमाल कर रहा था। हादसे के बाद मची अफरा-तफरीपतंग उड़ाते समय अचानक यह डोर घर के पास से गुजर रही बिजली की लाइन में फंस गई। चाइनीज मांझे में अक्सर मैटेलिक कोटिंग (धातु का बुरादा) होती है, जिसके कारण तार के संपर्क में आते ही डोर में करंट दौड़ गया। डोर पकड़े हुए शौर्य को बिजली का जोरदार झटका लगा और करंट उसके शरीर में फैल गया। हादसे के बाद छत पर अफरा-तफरी मच गई। बच्चे की हालत देखकर परिजन तुरंत छत पर पहुंचे और आनन-फानन में घायल शौर्य को डूंगरपुर जिला अस्पताल ले गए, जहां उसे भर्ती कर लिया गया है।
कर्मचारी चयन बोर्ड ने शिक्षक भर्ती परीक्षा 17 जनवरी से 20 जनवरी तक होगी। उदयपुर जिले में 391 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहाँ 1,21,459 अभ्यर्थी अपनी किस्मत आजमाएंगे। परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए इस बार फेस ऑथेंटिकेशन और CCTV निगरानी जैसी कड़ाई बरती जा रही है। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से ठीक 1 घंटा पहले केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य किया गया है। इस चार दिवसीय परीक्षा के सफल संचालन के लिए शिक्षा विभाग और प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षा समन्वयक एवं एडीएम (प्रशासन) दीपेंद्र सिंह राठौड़ ने व्यवस्थाओं को लेकर अंतिम दिशा-निर्देश जारी किए हैं। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए उदयपुर में 110 केंद्राधीक्षक और 177 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। प्रत्येक कक्ष में 24 अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से ठीक एक घंटा पहले केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है। इसके बाद प्रवेश द्वार बंद कर दिए जाएंगे। कुल अभ्यर्थी: 1,21,459 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।परीक्षा केंद्र: उदयपुर में कुल 391 केंद्र बनाए गए हैं।निगरानी व्यवस्था: परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए 110 केंद्राधीक्षक और 177 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। प्रत्येक कक्ष में 24 अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। पूरा परीक्षा कार्यक्रम (शेड्यूल)परीक्षा दो स्तरों (लेवल-1 और लेवल-2) में आयोजित की जाएगी।17 जनवरी: प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (लेवल प्रथम) की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगी।18 जनवरी (लेवल द्वितीय): प्रथम पारी: विज्ञान-गणित (सुबह 10:00 से 12:00 बजे)।द्वितीय पारी: सामाजिक अध्ययन (दोपहर 3:00 से शाम 5:00 बजे)।19 जनवरी (लेवल द्वितीय):प्रथम पारी: अंग्रेजी (सुबह 10:00 से 12:00 बजे)।द्वितीय पारी: हिंदी (दोपहर 3:00 से शाम 5:00 बजे)।20 जनवरी (लेवल द्वितीय): प्रथम और द्वितीय पारी में संस्कृत विषय की परीक्षा का आयोजन होगा। अभ्यर्थियों के लिए 'जीरो टॉलरेंस' गाइडलाइन: प्रशासन ने नकल रोकने और सुरक्षा के लिए कड़े नियम लागू किए हैं।समय का विशेष ध्यान: परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से ठीक एक घंटा पहले केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है। इसके बाद प्रवेश द्वार बंद कर दिए जाएंगे। केंद्रों पर अभ्यर्थियों की सघन तलाशी ली जाएगी और फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक का उपयोग किया जाएगा। प्रतिबंधित वस्तुएं: मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, स्मार्ट वॉच या किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना सख्त वर्जित है। CCTV निगरानी: पूरी परीक्षा प्रक्रिया के दौरान प्रत्येक केंद्र और कक्ष पर सीसीटीवी कैमरों के जरिए कड़ी नजर रखी जाएगी।प्रशासन ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे बिना किसी भ्रामक खबरों या अफवाहों के प्रभाव में आए, पूरी ईमानदारी से परीक्षा में शामिल हों।
प्रदेश के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में इस बार एक अप्रैल से सेशन शुरू करने के लिए एग्जाम की डेट्स में फेरबदल किया गया है। शिक्षा विभाग ने अपने सालाना कलैंडर में फेरबदल करते हुए रिजल्ट तीस मार्च को ही घोषित करने के आदेश कर दिए हैं। वहीं थर्ड टेस्ट अब 27 व 28 जनवरी को होंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से राज्य सरकार को भेजे गए प्रस्तावों में शिविरा पंचांग में संशोधन किया गया है। पहले थर्ड टेस्ट पांच से सात फरवरी को होने वाले थे लेकिन अब ये जनवरी के अंतिम दिनों में होंगे। करीब एक महीने पहले हो रहे इस एग्जाम के लिए भी सिलेबस में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। विभाग हर साल 16 मई को रिजल्ट जारी करता है लेकिन इस बार रिजल्ट 30 मार्च को जारी होगा और एक अप्रैल से नया सेशन शुरू हो जाएगा। इसके लिए विभागीय स्तर पर आदेश जारी हो गए हैं। समय से पहले क्यों? दरअसल, शिक्षा विभाग ने एक अप्रैल से ही अपना सेशन बदलने का निर्णय कर लिया है। ऐसे में सभी एग्जाम और रिजल्ट समय से पहले कर दिए। शिक्षा विभाग के पंचांग का पालन नहीं करने वाले प्राइवेट स्कूलों पर कार्रवाई करने के बजाय विभाग ने अपने कलेंडर को ही बदल दिया है। विभागीय अधिकारियों का मानना है कि प्राइवेट स्कूल में एक अप्रैल से और सरकारी स्कूल में एक जुलाई से सेशन शुरू होने के कारण सरकारी स्कूल में एडमिशन कम हो रहे हैं। ऐसे में अब एक साथ सेशन शुरू होगा।
चंदौली जिले में गुरुवार को मकर संक्रांति का महापर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर गंगा के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने स्नान के बाद अन्नदान और धन का दान भी किया। सनातन धर्म में मकर संक्रांति का महापर्व बड़ी आस्था के साथ मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन अन्न दान करने से आर्थिक समृद्धि आती है। बलुआ, धानापुर, नरौली सहित जिले के अन्य गंगा घाटों पर भी गुरुवार को स्नान करने वालों का सैलाब उमड़ पड़ा। घाटों के किनारे मेले जैसा दृश्य था। स्नान के उपरांत श्रद्धालुओं ने लोकमंगल की कामना करते हुए ब्राह्मणों और जरूरतमंदों को अन्न दान किया। पहले 2 तस्वीरें देखिए... स्नान के लिए पहुंचे महेश गुप्ता ने बताया कि सामान्यतः मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी को मनाया जाता है। हालांकि, इस बार 14 जनवरी को एकादशी होने के कारण यह पर्व 15 जनवरी को मनाया गया। पंडित अशोक मिश्रा ने मकर संक्रांति के धार्मिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस पर्व को लेकर लोगों में गहरी आस्था है। मान्यता है कि इसी दिन भगवान सूर्य देव अपने पुत्र शनिदेव से मिलने जाते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मकर संक्रांति के बाद ठंड का असर धीरे-धीरे कम होने लगता है और इसके साथ कई अन्य धार्मिक मान्यताएं भी जुड़ी हैं।
सिरसा में HDFC बैंक शाखा के सुरक्षा गार्ड पर ही करीब दो लाख से ज्यादा कीमत का डीजल चोरी करने के आरोप लगे हैं। शुरू में बैंक अधिाकरियों ने सुरक्षा गार्ड के माफी मांगने और चोरी की रकम देने की बात कहने पर उसे छोड़ दिया। मगर वह सब झूठ निकला और चेक भी वो दिया, जिस खाते में पैसे नहीं थे। यह मामला उच्च अधिकारियों तक जा पहुंचा। ऐसे में सुरक्षा कंपनी से एरिया मैनेजर ने इसकी शिकायत शहर थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने आरोपी सुरक्षा गार्ड के खिलाफ चोरी व विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। अभी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस को दी शिकायत में सुरेंद्र कुमार ने बताया कि वह बॉपराइस मार्शल सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड में एरिया मनैजर है। उनकी कंपनी द्वारा HDFC बैंक सिरसा शाखा की सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की जाती है। उनके संज्ञान में आया कि उक्त बैंक शाखा के परिसर में स्थापित डीजी सेट से डीजल चोरी की घटना हुई है। 17 दिसंबर को नियमित जांच के दौरान डीजी रोट के डीजल स्तर में अस्तगम्य कमी पाई गई। जांच में कमी मिलने पर करवाई जांच तो पकड़ में आ गया कर्मी शिकायत में आगे एरिया मैनेजर ने बताया, इस बारे में जांच की, ड्यूटी रिकॉर्ड एवं उपलब्ध तथ्यों के आधार पर स्पष्ट हुआ कि बैंक में तैनात सुरक्षा गार्ड वीरेंद्र कुमार द्वारा ड्यूटी के दौरान जानबूझकर डीजी सेट से डीजल चोरी की गई है। साथ ही सुरक्षा गार्ड ने लिखित में अपना अपराध कबूल कर लिया, जिससे बैंक व कंपनी को आर्थिक क्षति पहुंची है। उक्त व्यक्ति ने अपने पद का दुरुपयोग कर चोरी की है। यह मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया। इस पर सुरक्षा गार्ड ने केस दर्ज न कराने का अनुरोध किया और आश्वासन दिया कि डीजल चोरी की पूरी राशि का स्वयं भुगतान कर देगा। इस पर उसने एक्सिज बैंक का चेक दिया, जो 2.74 लाख राशि का है। उस चेक को बैंक में जमा कराया तो उस खाते में शेष राशि उपलब्ध नहीं थी। ऐसे में उसने बैंक व कंपनी से चोरी व झूठा आश्वासन देने का काम किया। इसके बाद सुरक्षा गार्ड वीरेंद्र कुमार के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। जांच में डीजल रजिस्टर व सीसीटीवी फुटेज मुहैया करवाई जाएगी।
गाजीपुर में मकर संक्रांति का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। जिले के प्रमुख गंगा घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। दूर-दराज से आए भक्तों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। स्नान के बाद मंदिरों में पूजा-अर्चना की गई और दान-पुण्य भी किया गया। घाटों पर पूरे दिन धार्मिक माहौल बना रहा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करते हैं। इस खगोलीय परिवर्तन के उपलक्ष्य में यह पर्व मनाया जाता है। सनातन धर्म और पंचांग के अनुसार, इस दिन गंगा स्नान और दान-पुण्य करने से ग्रह दोषों से मुक्ति मिलती है तथा घर में सुख-शांति व समृद्धि आती है। इसी विश्वास के साथ श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। पहले 4 तस्वीरें देखिए... गंगा स्नान के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं ने पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला। श्रद्धालु रविकांत पांडे ने बताया कि मकर संक्रांति सनातन धर्म का एक प्रमुख पर्व है, जिसमें स्नान-दान का विशेष महत्व है। प्रभु नारायण सिंह ने कहा कि यह पर्व आदिकाल से चला आ रहा है और हिंदू समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। श्रद्धालु कृपा शंकर राय ने इसे आपसी भाईचारे और सामाजिक एकता का प्रतीक बताया। पर्व को देखते हुए गंगा घाटों पर प्रशासनिक व्यवस्था भी चाक-चौबंद रही। यूपी पुलिस के जवान, थाना अध्यक्ष, नाविक और गोताखोरों को तैनात किया गया था। इसके अतिरिक्त, सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही थी, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और किसी भी अनहोनी की स्थिति में त्वरित सहायता प्रदान की जा सके।
चकरनगर बीहड़ क्षेत्र में इन दिनों तेंदुओं का विचरण बढ़ गया है, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है। ये तेंदुए कभी राहगीरों को सड़कों पर घेर लेते हैं, तो कभी खेतों में फसल की रखवाली कर रहे पशुपालकों को दिखाई देते हैं। क्षेत्र की जनता ने मुख्यमंत्री से वन विभाग और चंबल सैंक्चुअरी द्वारा तेंदुओं की निगरानी बढ़ाने की मांग की है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। हाल ही में, ब्लॉक के सिंड़ौस निवासी राहुल सिंह राजावत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है। यह वीडियो वन विभाग और चंबल सैंक्चुअरी सीमा के बीच बने क्वारी नदी के पुल का है, जिसमें एक तेंदुआ कार के सामने से दौड़कर जंगल में घुसता दिख रहा है। राजावत ने लोगों से सचेत रहने की अपील की है। पिछले एक माह से सदुपुरा गांव के निवासी गोविंद सिंह, अरविंद कुमार, मुनेश, प्रेम सिंह, नाथूराम और हरनाम सिंह सहित कई किसानों को फसल की रखवाली के दौरान तेंदुआ आए दिन दिखाई देता है। ये तेंदुए रात भर दहाड़ते भी हैं, जिससे किसान अत्यधिक भयभीत हैं। गांवों में घुसकर जमुनापारी बकरी, गाय और भैंस जैसे पशुओं पर हमले की घटनाएं भी सामने आती रही हैं। एक माह पूर्व भरेह मार्ग पर उड़ी बाब के स्थान पर तेंदुए के हमले में एक मां और उनके दो बेटे घायल हो गए थे। इसके अतिरिक्त, एसडीएम ब्रह्मानंद सिंह कठेरिया को भी उदी मार्ग से गुजरते समय तेंदुआ दिखा था। चंबल सैंक्चुअरी के रेंजर कोटेश कुमार त्यागी ने इस संबंध में बताया कि तेंदुए अपने प्राकृतिक क्षेत्र में ही रहेंगे। हालांकि, उन्होंने कहा कि स्टाफ को भेजकर निगरानी बढ़ाई जाएगी।
डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र में माथुगामड़ा होली घाटी के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल 108 एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार मैताली गांव निवासी 2 भाई अमृत और गोविंद बुधवार को डूंगरपुर शहर से अपना काम निपटाकर लौट रहे थे। वे अपनी बाइक से माथुगामड़ा होते हुए मैताली स्थित अपने गांव जा रहे थे। इसी दौरान माथुगामड़ा होली घाटी के पास सामने से आ रहे बाइक सवार कमलेश कटारा की बाइक से उनकी सीधी टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों बाइकों पर सवार कुल 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।दुर्घटना की सूचना मिलते ही डूंगरपुर लोकेशन की 108 एम्बुलेंस के पायलट शांतिलाल और ईएमटी जितेंद्र सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनका उपचार शुरू कर दिया है।
जौनपुर में प्रतिबंधित मांझे से दूसरी मौत होने के बाद पुलिस और प्रशासन के दावों पर सवाल खड़े हो गए हैं। 34 दिनों के भीतर यह दूसरी घटना है, जिसमें एक 23 वर्षीय फिजियोथेरेपिस्ट की जान चली गई है। 14 जनवरी को केराकत के शेखजादा मोहल्ला निवासी 23 वर्षीय फिजियोथेरेपिस्ट समीर हाशमी की मौत मांझे की चपेट में आने से हुई। इससे पहले, 11 दिसंबर को शहर के उमरपुर (हरिबंधनपुर) निवासी 40 वर्षीय शिक्षक संदीप तिवारी की जान भी प्रतिबंधित मांझे के कारण चली गई थी। संदीप तिवारी अपनी बेटी को स्कूल छोड़कर बाइक से घर लौटते समय शास्त्री सेतु (नया पुल) पर मांझे में फंस गए थे। शिक्षक की मौत के बाद जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय करते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी थी। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने भी प्रतिबंधित मांझे से होने वाली घटनाओं पर थानाध्यक्षों के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही थी। इन आदेशों और निर्देशों के बावजूद, 14 जनवरी को हुई दूसरी मौत ने व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार, प्रतिबंधित मांझा अभी भी दुकानों में बिक रहा है, जिस पर पूरी तरह से लगाम नहीं लग पाई है। पुलिस ने अब तक प्रतिबंधित मांझा बेचने और भंडारण करने के आरोप में 38 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है और 47 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही, 252 क्विंटल प्रतिबंधित मांझा भी जब्त किया जा चुका है। हाल ही में, बुधवार को स्थानीय पुलिस ने पतंग उड़ा रहे 20 लोगों को गिरफ्तार किया। कोतवाली पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर जांच पड़ताल कर प्रतिबंधित मांझे का उपयोग करने वालों को हिरासत में लिया। प्रतिबंधित मांझे से अबतक हुई घटनाएं 18 नवंबर 2025 को केराकत के मेहदीतला मोहल्ला निवासी 22 वर्षीय पुत्र मुहम्मद अरसल अंसारी सराय वीरू चौराहे के समीप प्रतिबंधित मांझा से गंभीर रूप घायल हो गए। 13 जनवरी 2025 को नगर के शास्त्री पुल शेषपुर पर दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता आशीष शुक्ल और शिवराज यादव प्रतिबंधित मांझे की चपेट में आकर घायल हो गए। 14 जनवरी 2025 - दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता शिवराज यादव नगर के शास्त्री पुल पर प्रतिबंधित मांझा की चपेट में आकर घायल हो गए। 24 नवंबर 2024 को व्यापारी रमेश मौर्य की गर्दन मांझे से बुरी तरह कट गई। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें 15 टांके लगे। 21 नवंबर 2024 को जफराबाद कस्बे के मछरहट्टा इलाके में शेखवाड़ा मोहल्ला निवासी सुमित सेठ की मांझा ने गर्दन को गहराई तक काट दिया। 13 सितंबर 2024 को सद्भावना पुल पर निर्भय चंद की गर्दन कट गई। उन्हें पांच टांके लगे। 25 अगस्त 2024 को नईगंज एलआईसी आफिस के सामने अवधेश पाल की गर्दन कट गई। उन्हें 10 टांके लगे। 22 दिसंबर 2023 को सिरकोनी के राजेपुर निवासी दीपक सिंह वाजिदपुर तिराहे पर मांझा से गंभीर रूप से घायल हो गए। 28 दिसंबर 2023 को नीतीश सिंह झवलू निवासी परमानतपुर की सद्भावना पुल पर मांझे से नाक कटी। 12 अगस्त 2022 को शास्त्री सेतु (नया पुल) पर प्रतिबंधित मांझा की चपेट में आकर छात्रा खुशबू निवासी सिपाह गंभीर रूप से घायल हो गई। 15 सितंबर 2015 को परमानतपुर में किराए के मकान पर रह रहे युवक उत्तम दुबे की प्रतिबंधित मांझा से गला कटने से मौत हो गई थी।
बलिया में मकर संक्रांति के अवसर पर गुरुवार को लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। माल्देपुर, श्रीरामपुर, महावीर घाट और गंगापुर रामगढ़ सहित जनपद के विभिन्न घाटों पर लोगों ने विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया और दान-पुण्य भी किया। भोर की पहली किरण फूटने से पहले ही गंगा तटों पर श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। सूर्योदय के साथ ही 'हर-हर गंगे' और 'जय मां गंगा' के जयकारों के साथ आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने उगते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया और महिलाओं ने मां गंगा का पूजन किया। महावीर घाट, माल्देपुर घाट, पचरुखिया, हुकुम छपरा, गंगापुर, शिवपुर और शिवरामपुर जैसे प्रमुख गंगा घाटों पर बड़ी संख्या में लोगों ने स्नान किया। इसके उपरांत श्रद्धालुओं ने दान-पुण्य के कार्य संपन्न किए। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने भृगु मंदिर और बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर सहित जनपद के विभिन्न मंदिरों में जाकर पूजन-अर्चन किया और अपनी मनोकामनाएं मांगीं। मकर संक्रांति के अवसर पर विभिन्न देवालयों में भी भारी भीड़ देखी गई। इस अवसर पर विभिन्न घाटों पर समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों ने शिविर लगाकर श्रद्धालुओं की सेवा की। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न गंगा तटों पर पुलिस बल मुस्तैद रहा। तस्वीरें देखिए...
धौलपुर में आज बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित:अम्बिका जीएसएस पर मरम्मत कार्य के चलते रहेगी कटौती
धौलपुर जिले में आज 15 जनवरी को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कटौती 132 केवी जीएसएस अम्बिका (मनिया) पर प्रस्तावित मरम्मत एवं रखरखाव कार्य के कारण की जाएगी। विद्युत विभाग ने भविष्य में निर्बाध और सुरक्षित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया है। 132 केवी जीएसएस मनिया के सहायक अभियंता राहुल शर्मा ने बताया कि 15 जनवरी को दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली बंद रहेगी। इस अवधि में 132 केवी जीएसएस मनिया से जुड़े विभिन्न फीडरों पर विद्युत आपूर्ति नहीं हो पाएगी।इस शटडाउन से जाटौली, मरैना, जसूपुरा, राजाखेड़ा, नादौरा, मढ़ाभाऊ और नगर क्षेत्र के उपभोक्ता प्रभावित होंगे। विभाग इस दौरान उपकरणों की जांच, लाइन सुधार, आवश्यक तकनीकी रखरखाव और सुरक्षा उपायों को मजबूत करेगा। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि ट्रांसफार्मर, ग्रिड स्टेशन और विद्युत लाइनों की कार्यक्षमता बनाए रखने तथा तकनीकी खराबी या दुर्घटनाओं से बचने के लिए समय-समय पर ऐसे रखरखाव कार्य आवश्यक होते हैं। कार्य पूर्ण होने के बाद संबंधित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति तुरंत बहाल कर दी जाएगी। विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे निर्धारित समयावधि में होने वाली बिजली कटौती को ध्यान में रखते हुए अपने आवश्यक कार्य पहले ही निपटा लें। साथ ही, बिजली से जुड़े उपकरणों का सावधानीपूर्वक उपयोग करने और मरम्मत कार्य के दौरान विभागीय कर्मचारियों को सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया गया है।विद्युत विभाग ने असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है। विभाग ने आश्वासन दिया है कि कार्य निर्धारित समय में पूरा कर विद्युत आपूर्ति शीघ्र बहाल की जाएगी, ताकि उपभोक्ताओं को भविष्य में बेहतर और निर्बाध बिजली सेवा मिल सके।
पीलीभीत के सेंट एलायसिस कॉलेज में फीस बकाया होने के कारण 12वीं कक्षा के लगभग 20 छात्र-छात्राओं को प्रयोगात्मक (प्रैक्टिकल) परीक्षा से वंचित कर दिया गया। स्कूल प्रशासन पर छात्रों को परीक्षा से रोकने और क्लास से बाहर निकालने का आरोप है। यह घटना सोमवार सुबह की है, जब स्कूल प्रबंधन ने फीस बकाया होने का हवाला देकर छात्रों को परीक्षा में बैठने से रोक दिया। छात्रों पर तत्काल अभिभावकों को बुलाकर फीस जमा करने का दबाव बनाया गया। अभिभावकों के मौके पर पहुंचने और तुरंत भुगतान में असमर्थता जताने पर स्कूल प्रबंधन का रवैया अड़ियल रहा। अभिभावकों ने तर्क दिया कि केवल अंतिम तिमाही की फीस बकाया है, जिसे नियमानुसार मार्च तक जमा किया जा सकता है। इसके बावजूद, छात्रों को लगभग दो घंटे तक स्कूल परिसर में खड़ा रहना पड़ा। अधिवक्ता जिया-उल-इस्लाम (गुड्डू) ने बुधवार को इस मामले में जिलाधिकारी (DM) और जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) को लिखित शिकायत दी है। शिकायत में कहा गया है कि स्कूल प्रशासन ने बिना पूर्व सूचना के छात्रों को परीक्षा से वंचित कर उनका मानसिक उत्पीड़न किया। आरोप है कि मामला बढ़ने पर स्कूल शिक्षकों ने छात्रों और उनके परिजनों पर शिकायत न करने का दबाव भी बनाया। मीडियाकर्मियों और सामाजिक संगठनों के स्कूल पहुंचने के बाद प्रबंधन के रुख में बदलाव आया। हालांकि, सोमवार को कई छात्र प्रैक्टिकल परीक्षा नहीं दे पाए थे। मामला गरमाने और प्रशासन के संभावित हस्तक्षेप के डर से स्कूल ने मंगलवार को वंचित छात्रों को बुलाकर उनकी प्रयोगात्मक परीक्षा संपन्न कराई। इस घटना को लेकर शहर के नागरिकों और अभिभावकों में आक्रोश है।
प्रदेश के नव नियुक्त कर्मचारियों की परिवीक्षा अवधि में तीन वर्षों तक 70, 80 और 90 प्रतिशत वेतन दिए जाने संबंधी छह साल पुराने आदेश को निरस्त करने सहित अन्य मांगों को लेकर कर्मचारी संगठनों ने आज प्रदर्शन का ऐलान किया है। भोपाल में सतपुड़ा भवन के सामने कर्मचारी संगठन धरना-प्रदर्शन करेंगे, वहीं प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर भी प्रदर्शन कर कलेक्टरों को मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपे जाएंगे। तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री उमाशंकर तिवारी ने बताया कि कर्मचारियों की लंबे समय से लंबित मांगों को लेकर यह आंदोलन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि परिवीक्षा काल में 70, 80 और 90 प्रतिशत वेतन देने की व्यवस्था कर्मचारियों के साथ अन्याय है और इसे तत्काल समाप्त किया जाना चाहिए। कर्मचारियों की 11 सूत्रीय मांगें कर्मचारी संघ की प्रमुख मांगों में महंगाई भत्ता और महंगाई राहत का लाभ, सीपीसीटी से निजात, परिवीक्षा अवधि में कम वेतन की व्यवस्था खत्म करना, पुरानी पेंशन योजना लागू करना, पदोन्नति प्रक्रिया शुरू करना, आउटसोर्स और स्थायी संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण, ई-अटेंडेंस से मुक्ति सहित कुल 11 सूत्री मांगें शामिल हैं। मांगें पूरी न करने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी संघ का कहना है कि यदि सरकार ने कर्मचारियों की मांगों पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय नहीं लिया, तो आगे आंदोलन को और तेज किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान भोपाल और जिलों में मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपकर कर्मचारियों की समस्याओं से सरकार को अवगत कराया जाएगा। आंदोलन सफल बनाने इन कर्मचारी नेताओं की अपील इस आंदोलन को सफल बनाने और सरकार का ध्यान आकृष्ट करने कर्मचारी नेता मोहन अय्यर, विजय रघुवंशी, उमाशंकर तिवारी, आशुतोष शुक्ला, ओपी सोनी, पवन कुमार मिश्रा, जय विंद सोलंकी, एसएल पंजवानी, अरुण भार्गव, दामोदर आर्य, सैयद आरिफ अली, उमेश ओतुरकर, सुरेश बाथम, सुनील पाहुजा, उमेश बोरकर, अश्विनी चौबे, राजेश्वर सिंह ने अपील की है। साथ ही कर्मचारी नेता अवतार सिंह, शैलेंद्र मालाकार, सुधीर भार्गव, दीपेश ठाकुर, कुलदीप अलावा, मोहन कुशवाह, मोहम्मद सलीम, विजीत मालवीय, विशाल कनेश, अखिलेश मंडलोई, मनोज शर्मा, राजकुमार चौरसिया आदि नेताओं ने कर्मचारियों से आंदोलन को सफल बनाने की अपील की है।
सतना जिले के मझगवां वन परिक्षेत्र अंतर्गत सरभंग मुनि आश्रम के पास बुधवार रात करीब 9 बजे एक टाइगर देखा गया। आश्रम में लगे सीसीटीवी कैमरे में टाइगर की चहलकदमी कैद हो गई, जिसका वीडियो गुरुवार सुबह सामने आया। जंगल में कई जानवरों की मौजूदगीसरभंगा के जंगल वन्य प्राणियों की लगातार मौजूदगी के लिए जाने जाते हैं। यहां अक्सर बाघ, तेंदुआ और हिरण जैसे जानवर देखे जाते हैं, जिससे यह क्षेत्र वन्य जीवों से गुलजार रहता है। इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीर अब अधिक सतर्क रहते हैं। वन्य प्राणियों की आवाजाही के कारण जिला प्रशासन ने आसपास के क्षेत्र में खनिज खनन पर प्रतिबंध लगा रखा है। वन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इस वन परिक्षेत्र में 28 से अधिक टाइगर मौजूद हैं। वन विभाग भी इन गतिविधियों को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्र में सतर्कता और निगरानी बढ़ा रहा है। काफी लंबे समय से इसे रिजर्व बनाने की मांग की जा रही है।
रायबरेली में कन्हैया रेस्टोरेंट पर ग्राहकों को एक्सपायर्ड बोतलबंद पानी परोसने का आरोप लगा है। यह मामला मिल एरिया थाना क्षेत्र के प्रगति पुरम स्थित रेस्टोरेंट का है। पूरे उत्तर प्रदेश में दूषित पानी की घटनाओं के बाद जलकल विभाग और नगर पालिका के अधिकारी पानी की शुद्धता को लेकर अलर्ट पर हैं, ऐसे में यह घटना सामने आई है। बीती देर शाम खाद विभाग की टीम ने रेस्टोरेंट में पहुंचकर एक्सपायरी डेट पानी की बोतलों के साथ विभिन्न खाद्य पदार्थों की जांच की। एक ग्राहक ने बताया था कि रेस्टोरेंट में पानी की बोतल मांगने पर उसकी एक्सपायरी डेट निकल चुकी थी। जांच में पाया गया कि संचालक कई एक्सपायर्ड बोतलें ग्राहकों को परोस रहा था और रेस्टोरेंट में ऐसे पानी का बड़ा स्टॉक मौजूद था। यह घटना तब और गंभीर हो जाती है जब प्रदेश भर में पानी की गुणवत्ता की जांच चल रही है। ग्राहक ने जब इस बारे में शिकायत की तो रेस्टोरेंट संचालक ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और धमकी भी दी। ग्राहक ने रायबरेली की संबंधित टीम से कन्हैया रेस्टोरेंट में रखे एक्सपायर्ड पानी की जांच और ओटी टेस्टिंग कराने की अपील की है। उन्होंने यह भी आग्रह किया है कि अन्य होटलों और रेस्टोरेंट्स में बिक रही पानी की बोतलों पर भी ध्यान दिया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके और लोगों का स्वास्थ्य सुरक्षित रहे। इसके बाद खाद्य विभाग की टीम ने कन्हैया रेस्टोरेंट पर बीती देर शाम जाकर एक्सपायरी डेट पानी की बोतलों के साथ विभिन्न खाद्य पदार्थों की जांच की और जांच के दौरान निकले हुए तथ्यों के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित करने की बात कही है।
अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी क्षेत्र में दो होटलों पर देह व्यापार की सूचना पर की गई पुलिस कार्रवाई अब सवालों के घेरे में है। कार्रवाई से पहले और गिरफ्तारी के दौरान युवतियों के बीच मारपीट के तीन अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो ने न सिर्फ पूरी कार्रवाई की टाइमिंग पर, बल्कि पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। महिला पुलिस के बिना ही की कार्रवाई वायरल वीडियो में तीन–चार युवतियां आपस में झगड़ती और मारपीट करती दिखाई दे रही हैं। मौके पर कुछ युवक भी नजर आते हैं। एक वीडियो में तो एक युवती युवक को जूते से मारती हुई दिखती है। इसके कुछ ही देर बाद पुलिस युवतियों को सरकारी जीप में बैठाती दिखाई देती है, लेकिन वीडियो में किसी भी महिला पुलिसकर्मी की मौजूदगी नजर नहीं आती। पहले पकड़ी गईं युवतियां, फिर देह व्यापार की कार्रवाई स्थानीय लोगों और आरोपियों के परिजन का कहना है कि जब पुलिस पहले ही मारपीट के मामले में युवतियों को पकड़ चुकी थी, तो बाद में देह व्यापार की धाराओं में कार्रवाई करना गलत है। परिजन ने सवाल उठाए हैं कि यदि यह मामला देह व्यापार का था, तो पहले मारपीट कैसे और क्यों हुई? 15 लोग किए थे गिरफ्तार पुलिस ने सोमवार रात चौहान कॉम्प्लेक्स स्थित स्काई-वे होटल और जीटी रोड स्थित मैराकी होटल में छापा मारकर सात महिलाओं समेत कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें दो होटल संचालक भी शामिल थे। गिरफ्तार महिलाओं में चार दिल्ली, एक झारखंड और दो अलीगढ़ की बताई गई हैं। सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार (निवारण) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। अब जांच की मांग तेज वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की कार्रवाई, महिला पुलिस की अनुपस्थिति और देह व्यापार की धाराओं को लेकर सवाल और तेज हो गए हैं। पकड़े गए एक युवक के परिजन ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। महज दो घंटे में ही मिली जमानत पुलिस ने मंगलवार को घटना का खुलासा करने के बाद सभी 15 लोगों को न्यायालय पेश किया था। यहां से न्यायालय ने 14 लोगों को जमानत दे दी। केवल एक होटल संचालक को जेल भेजा गया है। आरोपियों के परिजन का कहना है कि पुलिस ने गलत कार्रवाई की है, इसीलिए न्यायालय से जमानत मिली है। इस मामले की जांच होनी चाहिए। सीओ बोले–जांच की जा रही है इस संबंध में सीओ बन्नादेवी कमलेश कुमार का कहना है कि पुलिस पहले मारपीट की सूचना पर ही होटल पहुंची थी। इसके बाद देह व्यापार की गतिविधियों की जानकारी मिली। इसपर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में विधिक कार्रवाई की गई। वायरल वीडियो और अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है।
11वीं की छात्रा का शव पंखे से लटका मिला:घर वालों के साथ नाश्ता किया, कमरे में जाकर फांसी लगाई
बाराबंकी जनपद के सतरिख थाना क्षेत्र अंतर्गत संदौली गांव में एक 16 वर्षीय किशोरी का शव घर के अंदर कमरे में पंखे से फंदे के सहारे लटका मिला। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का मामला मानते हुए जांच में जुट गई है। मृतका की पहचान सुमिरन गौतम की पुत्री अनुष्का के रूप में हुई है। अनुष्का जीजीआईसी में कक्षा 11 की छात्रा थी। परिजनों के अनुसार, अनुष्का ने परिवार के सभी सदस्यों के साथ नाश्ता किया और उसके बाद अपने कमरे में चली गई थी। काफी देर तक अनुष्का के बाहर न आने पर परिजनों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। अनहोनी की आशंका होने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ा। अंदर का दृश्य देखकर सभी स्तब्ध रह गए, अनुष्का का शव दुपट्टे से बने फंदे के सहारे पंखे से लटका हुआ था। सूचना मिलते ही सतरिख थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर जांच शुरू की। घटना के समय अनुष्का के पिता राम सुमिरन लखनऊ में एक फैक्ट्री में काम पर गए हुए थे। सूचना मिलते ही वह बदहवास हालत में गांव पहुंचे। परिजनों ने बताया कि अनुष्का परिवार की सबसे छोटी बेटी थी। परिवार की बड़ी पुत्री की शादी हो चुकी है, जबकि तीन अन्य बेटियां माता-पिता के साथ ही रहती हैं। इस अचानक हुई घटना से पूरा परिवार गहरे सदमे में है। थाना प्रभारी डीके सिंह ने जानकारी दी कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रायपुर के खमतराई इलाके के कारोबारी को मैनेजर ने बिलिंग में गड़बड़ी करके 70 लाख से ज्यादा की चपत लगा दी। जनरल मैनेजर ने हिसाब-किताब का ऑडिट किया तो उसे गड़बड़ी का पता चला। जनरल मैनेजर ने डायरेक्टर को जानकारी दी और उनके निर्देश पर खमतराई थाना पहुंचकर पूर्व मैनेजर के खिलाफ शिकायत दी है। आरोपी पूर्व मैनेजर का नाम मुनीर अहमद और शिकायतकर्ता का नाम केतन चौधरी पुलिस द्वारा बताया जा रहा है। अब पढ़े क्या है पूरा मामला शिकायतकर्ता केतन चौधरी ने पुलिस को बताया, कि वो रामा मोटोकॉर्प प्राइवेट लिमिटेड, (टाटा मोटर्स की ट्रक की डीलरशिप) धनेली, बिरगांव रायपुर छत्तीसगढ़ में जनरल मैनेजर (पार्ट्स) के पद पर कार्यरत है। फर्म में मुनीर अहमद मैनेजर के रूप में पदस्थ था। फर्म से निकलने वाले उपकरण उसकी देख रेख में निकलते थे। आरोपी मुनीर अहमद ने 2020 से 2025 तक पार्ट्स की बिलिंग में गड़बड़ी करके फर्म के 70 लाख से ज्यादा रुपए गबन कर लिए। ऑडिट रिपोर्ट में खुलासा हुआ तो आरोपी ने ऑफिस आने से बंद कर दिया। जनरल मैनेजर ने आरोपी मुनीर अहमद के खिलाफ कार्रवाई करने की शिकायत दी है। जनरल मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। अब पढ़े पुलिस ने क्या कहा खमतराई थाना में केस की जांच कर रहे विवेचना अधिकारियों ने बताया, कि रामा मोटोकॉर्प प्राइवेट लिमिटेड, (टाटा मोटर्स की ट्रक की डीलरशिप) धनेली, बिरगांव, रायपुर के जनरल मैनेजर ने पूर्व मैनेजर मुनीर अहमद के खिलाफ शिकायत दी है। मामले में जांच की जा रही है।
गुमला जिले में सुबह एनएच-23 पर एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। भरनो थाना क्षेत्र के भड़गांव के पास अज्ञात हाईवा वाहन ने टाटा मैजिक पिकअप को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वाहन पूरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसे में वाहन में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक चार लोगों की सांसें थम चुकी थीं। हादसे की भयावहता को देखकर स्थानीय लोग भी सहम गए। रांची से गुमला तिलकुट बेचने जा रहे थे सभी जानकारी के अनुसार, टाटा मैजिक पिकअप में सवार सभी लोग रांची से गुमला की ओर तिलकुट बेचने जा रहे थे। गुरुवार की सुबह वे अपने माल के साथ निकले थे, लेकिन भड़गांव के पास हाईवा ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि सभी मृतक और घायल रांची के रहने वाले हैं। समाचार लिखे जाने तक उनकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस को आशंका है कि तेज रफ्तार हाईवा ने पीछे से टक्कर मारी और घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। हादसे के बाद सड़क पर बिखरा सामान और क्षतिग्रस्त वाहन इस दुर्घटना की गंभीरता को बयां कर रहे थे। घायलों को रिम्स रेफर किया, पहचान में जुटी पुलिस घटना की सूचना मिलते ही भरनो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य शुरू कराया। गंभीर रूप से घायल दोनों व्यक्तियों को पहले सिसई रेफर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल गुमला पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही अज्ञात हाईवा वाहन और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस मृतकों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए आसपास के थानों और रांची पुलिस से भी संपर्क कर रही है।
मड़िहान थाना क्षेत्र में हुए डबल मर्डर की परतें खुलती जा रही हैं। यह मामला अब सिर्फ दो हत्याओं तक सीमित नहीं, बल्कि शक, साजिश और संपत्ति की उस लड़ाई की कहानी बन चुका है, जिसमें एक पूरा परिवार तबाह हो गया। कभी सात्विक जीवन जीने वाला, लहसुन-प्याज तक न खाने वाला राहुल आज सलाखों के पीछे है और उस पर सौतेली मां व भाई की बेरहमी से हत्या का आरोप है। स्थानीय लोगों के मुताबिक राहुल पिछले करीब 10 वर्षों से परिवार की खुशहाली के लिए घर से दूर रहकर जीवन यापन कर रहा था। पिता प्रेमचंद की आज्ञा का पालन करने वाला राहुल लोगों के बीच बैठकर अक्सर कहता था कि वह अपने हिस्से की संपत्ति दान कर देगा। लेकिन 30 अक्टूबर 2023 को पिता की मौत के बाद हालात तेजी से बदलने लगे। शक ने ली साजिश की शक्ल पिता के निधन के बाद परिवार में सक्रिय हुए कथित सलाहकारों ने अविश्वास का बीज बोना शुरू किया। राहुल को ही परिवार के लिए खतरा बताया जाने लगा। संपत्ति से बेदखल करने के लिए उसका नाम पहले परिवार रजिस्टर से कटवाया गया। इसके बाद उस पर हत्या की आशंका जताते हुए सौतेली मां ऊषा गुप्ता ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने दोनों पक्षों का एक साल पहले चालान भी किया। इतना ही नहीं, विरोधियों की मंशा राहुल को किसी तरह जेल भेजने की थी, ताकि संपत्ति की राह से आखिरी अड़चन हट सके। इसी कड़ी में उस पर छेड़खानी जैसे गंभीर आरोप भी लगाए गए, लेकिन पुलिस जांच में वे टिक नहीं पाए। शकुनि की चाल और 14 जनवरी की काली रात शंका और अविश्वास रूपी ‘शकुनि’ स्वार्थ की बिसात पर चाल चलता रहा। आखिरकार 14 जनवरी की रात वह भयावह मोड़ आ गया, जब सौतेली मां ऊषा गुप्ता और भाई आयुष की हत्या कर दी गई। आरोप है कि राहुल ने दोनों को मौत के घाट उतार दिया और शव ठिकाने लगाने की कोशिश के दौरान पकड़ा गया। 14 जनवरी की सुबह दोनों सूर्योदय नहीं देख सके। अंतिम संस्कार में भी टूटा रिश्ता दो लोगों की मौत के बाद जब राहुल जेल गया, तो आयुष की दिवंगत पत्नी पिंकी के 7 वर्षीय बेटे ओम गुप्ता ने मुखाग्नि दी। ओम जिगना स्थित अपने ननिहाल में रहता है। करीब 48 किलोमीटर दूर से आकर उसने अंतिम संस्कार की रस्में निभाईं और फिर वापस ननिहाल लौट गया। पिंकी की रहस्यमयी मौत से शुरू हुआ बिखराव बताया जाता है कि परिवार पर कहर पिंकी की रहस्यमयी मौत के बाद ही टूट पड़ा था। उसका अंतिम संस्कार आनन-फानन में वाराणसी में किया गया था। ससुराल पक्ष के आरोपों के चलते ऊषा गुप्ता और आयुष को करीब एक साल जेल में रहना पड़ा। आयुष नशा मुक्ति केंद्र भी गया। बाद में समझौते के तहत रिहाई हुई। नाबालिग ओम गुप्ता को 21 बिस्वा जमीन और शहर का मकान दिया गया। संपत्ति की जंग अभी खत्म नहीं अब चर्चा है कि संपत्ति को लेकर एक बार फिर नई चाल चली जा रही है। राहुल से मकान खरीदने वाले व्यक्ति को भी हत्यारोपी बताते हुए थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस हर पहलू की गहन जांच कर रही है। पिंकी की मौत के बाद परिवार बिखरता गया—आयुष नशे का आदी बन गया और राहुल पारिवारिक साजिशों के बीच हत्या के आरोप में जेल पहुंच गया। यह मामला अब सवाल बन गया है कि आखिर शक और लालच की इस लड़ाई में अगला शिकार कौन होता?
मुजफ्फरनगर जिले में रतनपुरी पुलिस ने एक सजायाफ्ता गोकश गैंगस्टर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अपराधी जाहिद और उसके परिजनों की कुल 15 करोड़ 50 लाख रुपये की संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर लिया है। यह कार्रवाई अपराध से अर्जित अवैध संपत्ति को जब्त करने के उद्देश्य से की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार वर्मा ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि थाना रतनपुरी के गांव हुसैनाबाद भनवाड़ा निवासी जाहिद एक कुख्यात अपराधी है। वह हत्या और गोकशी (गौहत्या) जैसे गंभीर मामलों में आरोपी रहा है और उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज है। जाहिद ने एक गोकशी का गिरोह बना रखा है, जिसका वह सरगना है। वर्ष 2012 में हुई एक हत्या की घटना के बाद उसने अपनी संपत्ति को पत्नी और अन्य परिजनों के नाम कर दिया था। उसका उद्देश्य जांच से बचना था। हालांकि, पुलिस जांच में यह पाया गया कि यह संपत्ति उसके अवैध आपराधिक कार्यों से अर्जित की गई थी। इस संपत्ति को अब आधिकारिक रूप से कुर्क कर लिया गया है। कुर्क की गई संपत्ति में मुख्य रूप से कृषि भूमि शामिल है, जिसकी कुल कीमत 15 करोड़ 50 लाख रुपये आंकी गई है। इसके अतिरिक्त, एक पिकअप वाहन और दो मोटरसाइकिलें भी जब्त की गई हैं। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को इस संपत्ति पर सरकार के हक में बोर्ड लगाए जाएंगे, ताकि कोई भी इसे बेचने, खरीदने या उपयोग करने का प्रयास न कर सके। कुर्क की गई प्रमुख संपत्तियां इस प्रकार हैं:गांव हुसैनाबाद भनवाड़ा में कृषि भूमि, खसरा नंबर 767, क्षेत्रफल 0.2732 हेक्टेयर।गांव हुसैनाबाद भनवाड़ा में कृषि भूमि, खसरा नंबर 1904, क्षेत्रफल 0.7101 हेक्टेयर।गांव रियावली नंगला में कृषि भूमि, खसरा नंबर 3098, क्षेत्रफल 0.8740 हेक्टेयर।गांव हुसैनाबाद भनवाड़ा में कृषि भूमि, खसरा नंबर 765 (अ और ब), क्षेत्रफल 0.3870 हेक्टेयर।गांव हुसैनाबाद भनवाड़ा में कृषि भूमि, खसरा नंबर 1904 का अतिरिक्त हिस्सा, क्षेत्रफल 0.3277 हेक्टेयर।एसएसपी ने जोर देकर कहा कि अपराधियों द्वारा अवैध तरीके से कमाई गई संपत्ति पर शिकंजा कसा जा रहा है। ऐसी कार्रवाइयां अपराधियों को आर्थिक रूप से कमजोर करने और समाज में अपराध को रोकने के लिए आवश्यक हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया कि जाहिद सजायाफ्ता अपराधी है और उसके गैंग की गतिविधियां मुख्य रूप से गौहत्या और संबंधित अपराधों से जुड़ी हुई हैं। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
चित्तौड़गढ़ में गुरुवार की सुबह तेज ठंड के साथ हुई। सुबह के समय लोगों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ा। हालांकि आसमान साफ रहा और धूप भी निकली, लेकिन इसके बावजूद ठंड का असर कम नहीं हुआ। सर्द हवाओं के कारण लोग पूरी तरह गर्म कपड़ों में नजर आए। खासकर सुबह और रात के समय ठिठुरन ज्यादा महसूस की जा रही है। ठंड के कारण आम जनजीवन पर भी असर देखने को मिला। सुबह टहलने निकलने वाले लोग कम नजर आए और कई लोग धूप निकलने के बाद ही घरों से बाहर निकले। न्यूनतम तापमान में बड़ी गिरावट चित्तौड़गढ़ में एक ही रात में न्यूनतम तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस गिरकर 9.6 डिग्री से सीधे 6.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। तापमान में इतनी तेजी से आई गिरावट के कारण ठंड का असर अचानक बढ़ गया। वहीं अधिकतम तापमान में भी हल्की कमी दर्ज की गई है। बुधवार को अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले मंगलवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस था। तापमान में आए इस बदलाव से साफ है कि मौसम लगातार करवट बदल रहा है। शीत लहर का अलर्ट नहीं तेज ठंड के बावजूद मौसम विभाग ने जिले के लिए शीत लहर को लेकर कोई भी अलर्ट जारी नहीं किया है। मौसम विभाग का कहना है कि भले ही तापमान में गिरावट आई है, लेकिन फिलहाल शीत लहर की स्थिति नहीं बनी है। इसके बावजूद ठंड से बचाव की जरूरत बनी हुई है। डॉक्टरों की मानें तो अचानक बढ़ी ठंड से बच्चों और बुजुर्गों को खास सावधानी बरतनी चाहिए। आगे कैसा रहेगा मौसम मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों में मौसम में ज्यादा बदलाव होने की संभावना नहीं है। तापमान लगभग इसी स्तर पर बना रह सकता है। इसके बाद धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी शुरू होने की संभावना जताई गई है। यानी कुछ दिनों बाद लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है। फिलहाल चित्तौड़गढ़ में सुबह और रात की ठंड लोगों को परेशान कर रही है, जबकि दिन में धूप निकलने से हल्की राहत जरूर मिल रही है।
मकर संक्रांति पर्व पर जिले के सीतामढ़ी, रामपुर, बेहरोजपुर, ज्ञानानंद और भोगांव गंगा घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। सुबह से ही गंगा तट पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था। यह माघ पर्व का पहला स्नान था, जिसके चलते सुबह से ही लोग गंगा घाटों पर पहुंचने लगे। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने दान-पुण्य किया, जिसके बाद ही उन्होंने अपने अन्य कार्य शुरू किए। मान्यता है कि मकर संक्रांति पर गंगा में स्नान करने से समस्त पापों का नाश होता है। इसी कारण श्रद्धालु गंगा स्नान को अत्यधिक महत्व देते हैं। एक ओर जहां लोग गंगा स्नान और दान करने में व्यस्त थे, वहीं दूसरी ओर बच्चे पतंगबाजी का आनंद ले रहे थे। लोगों ने अपनी बहन-बेटियों के यहां खिचड़ी पहुंचाने का भी कार्य किया। गंगा स्नान के बाद मकर संक्रांति पर्व पर खिचड़ी खाने का एक विशेष महत्व है, जो प्राचीन काल से चला आ रहा है।
यमुनानगर में सरेआम शराब पीने का एक मामला सामने आया है। पुलिस गश्त के दौरान एक व्यक्ति ने पुलिस गाड़ी को देखकर शराब के साथ पकड़े जाने के डर से हाथ लिया हुआ अंग्रेजी शराब का पव्वा पुलिस के सामने ही मुंह पर लगाकर पी गया और सबूत मिटाने के लिए वही खाली पव्वा पुलिस की गाड़ी के आगे सड़क पर पटककर तोड़ दिया। पुलिस ने गाड़ी ने बाहर निकलकर तुरंत आरोपी को काबू कर किया, जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान पवन कुमार पुत्र मामचंद, निवासी गांव पावली कलां, जिला यमुनानगर के रूप में हुई है। गश्त पर थी डायल 112 की टीम डायल 112 पर तैनात ईएचसी संदीप कुमार ने बताया कि बुधवार को वह पुलिस टीम के साथ सेक्टर 17 पार्ट-2 मे मौजूद था। इसी दौरान मकान नंबर 3215 के सामने पार्क के साथ लगती सड़क पर एक व्यक्ति अपने दाहिने हाथ मे एक अंग्रेजी शराब का पव्वा लेकर आता हुआ दिखाई दिया। उक्त व्यक्ति ने पुलिस को सामने से आता देखकर अपने हाथ मे पकड़े शराब के पव्वे को खोलकर तुरंत मुहं को लगाकर एकदम से पी गया। इसके बाद उसने उस खाली पव्वे को उनके सामने ही नीचे सड़क पर पटककर तोड़ दिया। यह पूरी घटना पुलिस के सामने हुई। मौके पर पहुंची सेक्टर-17 थाना पुलिस पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को काबू किया। पूछताछ में उसने अपना नाम पवन कुमार निवासी गांव पावली कलां बताया। सूचना मिलने पर थाना सेक्टर-17 हुड्डा की पुलिस भी मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की के तहत मामला दर्ज किया है। थाना सेक्टर-17 हुड्डा जगाधरी मामले की जांच एसआई लाभ सिंह का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और कानून व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
नर्मदापुरम में मकर संक्रांति पर्व का उत्साह दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी है। अल सुबह से ही सेठानी घाट समेत अन्य घाटों पर स्नान का सिलसिला शुरू हो गया। नर्मदापुरम, हरदा, छिंदवाड़ा, भोपाल और विदिशा समेत अन्य जिलों से हजारों श्रद्धालु मां नर्मदा में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे हैं। घाटों पर 'हर-हर नर्मदे' के जयकारे गूंज रहे हैं। सेठानी घाट और विवेकानंद घाट समेत सभी प्रमुख घाटों पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है। बुधवार रात से ही मकर संक्रांति पर्व शुरू हो गया था, जिसके चलते परंपरा अनुसार बुधवार को भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। प्रशासन और पुलिस जवान सुरक्षा के लिहाज से हर घाट पर मौजूद हैं। संक्रांति पर दान का विशेष महत्व मकर संक्रांति से सूर्य उत्तरायण हो जाते हैं, जिससे मांगलिक कार्य तेजी से होने लगते हैं। इस बार संक्रांति महाकुंभ के कारण विशेष फलदायी मानी जा रही है। पद्म पुराण के अनुसार, इस दिन स्नान और दान करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। भगवान सूर्य को लाल वस्त्र, गेहूं, गुड़, मसूर दाल, तांबा, स्वर्ण, सुपारी, लाल फूल, नारियल और दक्षिणा अर्पित करने का विधान है। सभी घाटों पर होमगार्ड और पुलिस तैनात श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सेठानी घाट, कोरी घाट, पर्यटन घाट, परमहंस घाट, विवेकानंद घाट, गोंदरी घाट और बांद्राभान समेत सभी घाटों पर पुलिस और होमगार्ड के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा सांडिया, आंवलीघाट, बाबरी, सूरजकुंड घाट समेत जिलेभर के सभी घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। स्नान के बाद घाटों पर पसरी गंदगी आस्था की डुबकी के बाद सेठानी घाट पर गंदगी का अंबार लग गया है। श्रद्धालु स्नान और पूजन-पाठ के बाद पन्नी, फूल, नारियल के बुछ, खराब कपड़े और अन्य पूजन सामग्री घाट पर ही छोड़कर चले गए हैं, जिससे वहां गंदगी पसर गई है।
मुरादाबाद में घना कोहरा:टेम्प्रेचर 5 °C, गलन बढ़ी, 20 जनवरी तक ऐसा ही रहेगा मौसम
मुरादाबाद में शीतलहर का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, आज शहर में न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने का अनुमान है। वहीं, अधिकतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। दिनभर औसत तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। तेज ठंडी हवाओं के कारण गलन में वृद्धि हुई है। पश्चिम-उत्तर-पश्चिम (WNW) दिशा से लगभग 9.2 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। कुछ समय के लिए हवा की गति 22.8 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, जिससे ठंड का अनुभव और बढ़ जाएगा। हवा के कारण वास्तविक तापमान का अहसास लगभग 2.8 डिग्री सेल्सियस तक कम हो सकता है। कड़ाके की ठंड के कारण सुबह और शाम के समय सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम हो गई है। लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं और गर्म कपड़ों में लिपटे हुए दिखाई दे रहे हैं। चिकित्सकों ने विशेष रूप से बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को ठंड से बचाव के उपाय करने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों तक ठंड का प्रभाव बने रहने की संभावना व्यक्त की है।
शिवपुरी–पोहरी मार्ग पर लेवल क्रॉसिंग नंबर 59-सी पर रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) का निर्माण कार्य चल रहा है। इसी कारण इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही पर अस्थायी रोक लगा दी गई है। यह प्रतिबंध 18 जनवरी 2026 तक प्रभावी रहेगा। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट रवीन्द्र कुमार चौधरी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। यह निर्णय यातायात थाना प्रभारी के अभिमत, शिवपुरी एसडीओपी की अनुशंसा, लोक निर्माण विभाग (सेतु निर्माण) संभाग ग्वालियर के प्रतिवेदन और पुलिस अधीक्षक की सिफारिश के आधार पर लिया गया है। शहर के भीतर से जाने की अनुमति आदेश के अनुसार, रेलवे स्टेशन शिवपुरी की ओर जाने वाले खाली और लोडेड भारी वाहनों को शहर के अंदर से होकर गुजरने की अनुमति दी गई है। प्रशासन ने बताया कि यह कदम जन सुरक्षा और आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। यह आदेश मोटरयान अधिनियम 1988 और मध्यप्रदेश मोटरयान नियम 1994 के तहत जारी किया गया है। प्रशासन ने वाहन चालकों से ऑप्शनल मार्गों का उपयोग करने और यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की है, ताकि निर्माण कार्य समय पर पूरा हो सके और किसी तरह की दुर्घटना न हो।
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में कपल को अमेरिका और न्यूजीलैंड भेजने का वादा कर एजेंट ने 20 लाख रुपए हड़प लिए। शिकायतकर्ता ने अपनी बेटी और दामाद को भेजने के लिए आरोपी एजेंट से बातचीत की थी। आरोपी ने उनको अमेरिका या न्यूजीलैंड नहीं भेजा। ऊपर से फर्जी दस्तावेज और टिकट देकर धोखा दिया। हरि सिंह निवासी ढेरु माजरा ने शिकायत में बताया कि सेक्टर-10 के इमिग्रेशन ऑनर सर्वजीत सिंह ने उन्हें कपिल शर्मा से मिलवाया था। कपिल शर्मा निवासी कैथल ने उसकी बेटी गुरसिमरन कौर और हर्षदीप को अमेरिका का वीजा लगवाने का वादा किया। पहला ही एग्रीमेंट तोड़ा इसके लिए आरोपी ने उनके साथ 1 जुलाई 2023 को एग्रीमेंट किया। एग्रीमेंट में शर्त थी कि अगर वीजा नहीं लगा तो हरि सिंह का कोई खर्चा नहीं होगा, लेकिन कपिल शर्मा ने वादा नहीं निभाया। फिर फरवरी में एक नया एग्रीमेंट हुआ। इस बार उनको न्यूजीलैंड भेजने की बात हुई। 35 लाख रुपए मांगे इस एवज में आरोपी ने 35 लाख रुपए मांगे, जिसमें आधी रकम पहले देना तय हुआ। विश्वास करके उन्होंने अलग-अलग टाइम पर पूरी पेमेंट 35 लाख रुपए ही आरोपी एजेंट को दिए। आरोपी ने वादा किया था कि अगर उसने बेटी और दामाद को न्यूजीलैंड नहीं भेजा तो ब्याज समेत पैसा लौटा देगा। फर्जी दस्तावेज देकर धोखा पैसे लेकर आरोपी ने बेटी-दामाद को वीजा, ऑफर लेटर, मेडिकल और इंश्योरेंस के कागज दिए। साथ ही 2 एयर टिकट भी दीं, लेकिन ऑनलाइन चेक किया तो सब फर्जी निकले। उन्होंने आरोपी एजेंट से पैसे मांगे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देने लगे। 15 लाख लौटाए, 20 लाख बाकी शिकायतकर्ता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पंचायत में आरोपी कपिल शर्मा ने 15 लाख रुपए लौटा दिए, लेकिन 20 लाख अब तक नहीं दिए। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सिटी थाना थानेसर में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जिला सैनिक बोर्ड पाली को राष्ट्रीय सम्मान:देश के तीन सर्वश्रेष्ठ जिला सैनिक बोर्ड में पाली शामिल
10वें डिफेंस फोर्सेज वेटरन्स दिवस के अवसर पर केंद्रीय सैनिक बोर्ड, नई दिल्ली की ओर से देशभर के उत्कृष्ट जिला सैनिक बोर्डों का चयन किया गया। जिसमें जिला सैनिक बोर्ड पाली को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है। यह सम्मान भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के कल्याण, पुनर्वास और विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया गया। कार्यक्रम जयपुर में आयोजित किया गया। वेटरन्स दिवस के अवसर पर जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में देश के तीन सर्वश्रेष्ठ जिला सैनिक बोर्डों का चयन किया गया। इनमें जिला सैनिक बोर्ड पाली (राजस्थान), जिला सैनिक बोर्ड नैनीताल (उत्तराखंड) और जिला सैनिक बोर्ड आज़मगढ़ (उत्तर प्रदेश) शामिल हैं। इस अवसर पर आयोजित वेटरन्स दिवस समारोह में थलसेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने चयनित जिला सैनिक बोर्डों को सम्मानित किया। जिला सैनिक बोर्ड पाली की ओर से यह सम्मान कार्यालय के सेवानिवृत्त कर्नल गजेंद्र सिंह राठौड़ ने लिया।सम्मान प्राप्त होने पर जिला सैनिक बोर्ड पाली से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों में खुशी है। यह उपलब्धि पाली जिले में भूतपूर्व सैनिकों के प्रति समर्पित सेवाओं और निरंतर किए जा रहे प्रयासों का परिणाम मानी जा रही है।
ग्वालियर में टैरर टैक्स मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार:घर पर फायरिंग कर भागा था आरोपी, इंदौर से पकड़ाया
ग्वालियर में फोन पर ‘टैरर टैक्स’ मांगने और पैसे न मिलने पर घर पर फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पिछले एक महीने से फरार चल रहा था। यह घटना 4 दिसंबर की रात बहोड़ापुर थाना क्षेत्र की फोर्ट व्यू कॉलोनी में हुई थी। आरोपी साहिल उर्फ शैलेष बाथम ने कुश सेंगर के घर पर फायरिंग की थी। घटना के समय कुश सेंगर दिल्ली में थे। शैलेष बाथम ने उन्हें फोन कर शराब के लिए दो हजार रुपए फोन-पे करने को कहा था। पैसे देने से इनकार करने पर आरोपी ने कुश सेंगर को धमकी दी थी कि, “पांच मिनट में तमाशा दिखाता हूं।” इसके कुछ ही देर बाद शैलेष बाथम अपने साथी शिवांश भार्गव और एक अन्य युवक के साथ कुश सेंगर के घर पहुंचा और तमंचे से फायरिंग कर दी। घटना के वक्त घर में कुश सेंगर के बुजुर्ग माता-पिता मौजूद थे, जिनकी जान खतरे में पड़ गई थी। बदमाशों ने घर के बाहर गाली-गलौज करते हुए फायरिंग का वीडियो भी बनाया, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया। बुधवार को पकड़ाया मुख्य आरोपी पुलिस के अनुसार, दो दिन पहले यातायात नगर क्षेत्र में स्पेयर पार्ट्स कारोबारी विपुल अरोरा से पांच हजार रुपए और मोबाइल फोन लूटने के मामले में आरोपी शिवांश भार्गव को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान शिवांश ने फायरिंग के मुख्य आरोपी शैलेष के इंदौर में छिपे होने की जानकारी दी। इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बुधवार को इंदौर में दबिश देकर शैलेष उर्फ साहिल बाथम को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से उसके अन्य आपराधिक रिकॉर्ड और साथियों के संबंध में पूछताछ कर रही है।
गुरु गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी मेला:श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा, चौक नगर पंचायत ने किए व्यापक इंतजाम
महराजगंज जिले के नगर पंचायत चौक स्थित गुरु गोरखनाथ मंदिर परिसर में गुरुवार को परंपरागत खिचड़ी मेले का आयोजन किया गया। मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित इस मेले में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मेले को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन व नगर पंचायत ने व्यापक तैयारियां की थीं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास झूला स्थल बनाया गया है, जहां बच्चों और परिवारों के मनोरंजन की व्यवस्था है। विद्युत सुरक्षा के लिए मेला क्षेत्र में खंभों पर आठ फीट तक इंसुलेशन कराया गया है। मेला अवधि के दौरान 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। पहले 2 तस्वीरें देखिए... स्वच्छता बनाए रखने के लिए मेला परिसर में तीन शिफ्टों में सफाईकर्मी तैनात किए गए हैं। महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त संख्या में शौचालयों की व्यवस्था भी की गई है। आपात स्थिति में सूचना देने के लिए सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली सक्रिय है। ठंड से बचाव के लिए मेला क्षेत्र में जगह-जगह अलाव जलाए गए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। स्वास्थ्य शिविर, अस्थायी पुलिस चौकी, खोया-पाया केंद्र, जूता घर और पेयजल टैंकर जैसी अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से नियमों का पालन करने और शांतिपूर्ण वातावरण में मेले का आनंद लेने की अपील की है।
अयोध्या में एक्सीडेंट में युवक की मौत:बाइक से जा रहा था, हाइवे पर खड़े ट्रक से टकराया
अयोध्या जिले में बाइक से जाते समय युवक अभिमन्यु सिंह (30 ) खड़े ट्रक से टकरा गया।घटना मिल्कीपुर-अमानीगंज संपर्क मार्ग की है। टक्कर इतनी भीषण थी कि अभिमन्यु सिंह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। उनके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत मिल्कीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक डॉ. अवनीश तिवारी ने प्राथमिक जांच के बाद अभिमन्यु सिंह को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, गंभीर चोटों और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उनकी मृत्यु हुई। घटना की सूचना मिलने पर इनायत नगर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आवश्यक कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर में मौजूद रहे। खण्डासा थाना पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। ग्राम प्रधान मानू डीड ने बताया कि अभिमन्यु सिंह अमरगंज बाजार से सामान खरीदकर अपने घर मानूडीह लौट रहे थे। मुड़ कटी के पास आधे रास्ते में एक ट्रक से बर उतारी जा रही थी, जिसमें कोई चेतावनी लाइट (डिपर) नहीं जल रही थी। इसी कारण अभिमन्यु की बाइक ट्रक से टकरा गई और यह हादसा हो गया। ग्राम प्रधान अजय सिंह ने जानकारी दी कि मृतक अभिमन्यु सिंह अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। उनके दो छोटे बच्चे हैं, जिनमें 7 साल की बेटी और 5 साल का बेटा शामिल है। अभिमन्यु के पिता का निधन लगभग 10 वर्ष पूर्व हो चुका था। वह अंबेडकर नगर जिले में मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता था। उनकी एक बहन है जिसकी शादी हो चुकी है। मिल्कीपुर क्षेत्र अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि खण्डासा पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
बीकानेर में सर्दी से फिलहाल राहत देखने को मिल रही है। आज शहर का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन में ठंड का असर काफी कम रहा। सुबह के समय मौसम पूरी तरह साफ रहा। चटक धूप खिली रहने से लोगों को सर्दी से राहत मिली। आज बीकानेर में कोहरे की स्थिति बिल्कुल नहीं रही, जिससे दृश्यता सामान्य बनी रही। पिछले दो दिनों से लगातार सर्दी का असर कमजोर बना हुआ है। दिन और सुबह के समय गर्माहट का अहसास हो रहा है, जबकि रात में हल्की ठंड बनी हुई है। मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार अगले कुछ दिनों तक मौसम में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है। फिलहाल सर्दी से कुछ समय के लिए राहत बनी रहेगी। उन्होंने बताया कि यदि आने वाले दिनों में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होता है, तो मौसम का मिजाज बदल सकता है और तापमान में गिरावट के साथ एक बार फिर ठंड बढ़ सकती है। पिछले पांच दिनों के तापमान पर नजर डालें तो बीकानेर में सर्दी का असर धीरे-धीरे कमजोर होता दिखाई दिया है। न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे सुबह और रात की ठंड पहले के मुकाबले कम महसूस हुई। वहीं अधिकतम तापमान लगातार बढ़ने से दिन में धूप की गर्माहट साफ नजर आई। इसी वजह से पूरे सप्ताह के दौरान मौसम ठंडा होने के बजाय शुष्क और अपेक्षाकृत सामान्य बना रहा।
शाजापुर में गुरुवार सुबह कोहरा छाया रहा। हालांकि, सूरज निकलने के कुछ ही देर बाद कोहरा छंट गया और मौसम साफ हो गया, जिससे लोगों को राहत मिली। नए साल के 15 दिन बीतने के बावजूद इस बार वातावरण में ठंड का अपेक्षित असर कम ही देखने को मिल रहा है। इसका मुख्य कारण उत्तरी हवाओं में नमी की कमी और उनकी धीमी गति को माना जा रहा है। मौसम साफ रहने के कारण दिन और रात दोनों के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बुधवार को अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। इस दौरान वातावरण में आर्द्रता 28 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि हवा की गति लगभग 14 किलोमीटर प्रति घंटा रही। विशेषज्ञ बोले- कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना मौसम विशेषज्ञ सत्येंद्र धनोतिया के अनुसार, आगामी कुछ दिनों में दिन और रात के तापमान में 1 से 2 डिग्री तक की और बढ़ोतरी होने की संभावना है। फिलहाल बारिश या बूंदाबांदी का कोई प्रभाव नहीं दिख रहा है। हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि जनवरी महीने के अंतिम हफ्ते में मौसम का मिजाज फिर बदल सकता है। इस दौरान कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना बनी हुई है। ऐसे में लोगों को आने वाले दिनों में फिर से ठंड के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई है।
भरतपुर के गोवर्धन गेट स्थित 11KV फीडर, सहयोग नगर स्थित 11KV फीडर और सुभाष नगर फीडर पर बिजली कटौती की जाएगी। जिसको लेकर शहर के कई इलाकों में बिजली नहीं आएगी। गोवर्धन गेट इलाके में नगर निगम विकास करेगा। साथ ही सहयोग नगर और सुभाष फीडर पर मेंटेनेंस का काम किया जाएगा। 4 घंटे होगी बिजली कटौती भरतपुर इलेक्ट्रिसिटी सर्विसेज लिमिटेड के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर सुधीर प्रताप ने बताया कि आज नगर निगम की टीम गोवर्धन गेट इलाके में विकास कार्य करेगी। जिसको लेकर 33/11 रेडक्रॉस GSS के गोवर्धन गेट स्थित 11KV फीडर पर 11 बजे से 3 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इससे मछली मोहल्ला, गोवर्धन गेट, हेड पोस्ट ऑफिस इलाका, देहली गेट इलाका, गांधी पार्क का इलाका, पाई बाग इलाका, पोस्ट ऑफिस के पीछे के इलाके में 4 घंटे बिजली नहीं आएगी। ढाई घंटे होगी बिजली कटौती सहयोग नगर स्थित 11KV फीडर पर मेंटेनेंस का काम किया जाएगा। इसलिए 11 बजे से 1 बजकर 30 मिनट तक बिजली की कटौती रहेगी। जिसको लेकर किला का पूरा इलाका, सहयोग नगर, केतन गेट और उसके आसपास का इलाका, गोवर्धन गेट के इलाके में ढाई घंटे की बिजली कटौती रहेगी। इसके अलावा सुभाष नगर स्थित 11KV फीडर पर मेंटेनेंस का काम किया जाएगा। इसलिए सुभाष नगर के आसपास के इलाके में बिजली कटौती रहेगी।
हमीरपुर में महिला ने किया सुसाइड:घरेलू विवाद के बाद कमरे में लगाई फांसी, एक साल पहले हुई थी शादी
हमीरपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के ममना गांव में एक विवाहिता ने घरेलू विवाद के चलते कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ममना गांव निवासी हनीफ ने बताया कि उनके बेटे दिलशाद की शादी मार्च 2025 में 30 वर्षीय शब्बो से हुई थी। दिलशाद कानपुर की एक कंपनी में कार्यरत है। सोमवार को दिलशाद अपनी पत्नी शब्बो को लेकर गांव आया था। बुधवार सुबह वह अपनी मां के साथ कानपुर लौट गया। हनीफ जब आटा लेने चक्की गए हुए थे, वापस लौटने पर उन्होंने घर के अंदर कमरे में बहू का शव छत के छल्ले से दुपट्टे के सहारे लटका देखा। घटना की जानकारी मिलते ही जलालपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि मृतका के मायके पक्ष को सूचित कर दिया गया है। महिला की यह दूसरी शादी थी। पति-पत्नी के बीच विवाद की बात सामने आई है। महिला दो दिन पहले ही गांव आई थी। मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
श्रीगंगानगर में बीते दो दिनों से दिन में खिली धूप ने लोगों को कड़ाके की ठंड से कुछ राहत दी। लेकिन आज सुबह घने कोहरे ने एकबार फिर शहर को अपनी चपेट में ले लिया। कोहरे के विजिबिलिटी 2 मीटर के आस-पास रही, जिससे ट्रैफिक पूरी बाधित हो गया। ठंड के कारण बसों में यात्रियों की संख्या भी बहुत कम देखी गई। मौसम राडार स्टेशन, श्रीगंगानगर पर गुरुवार सुबह न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। बुधवार को न्यूनतम 3.6 डिग्री और अधिकतम 19.9 डिग्री, जबकि मंगलवार को न्यूनतम 1.4 डिग्री और अधिकतम 18.4 डिग्री दर्ज हुआ था। पिछले कई दिनों से न्यूनतम तापमान 3-4 डिग्री के आसपास बना हुआ है। कृषि अधिकारियों के अनुसार- न्यूनतम तापमान 4 डिग्री से नीचे जाने पर रात में पाला जमने की आशंका बनी रहती है, जिससे फसलों को भारी नुकसान हो सकता है। किसान फसलों में सिंचाई करें और रात में खेतों के आस-पास अलग-अलग स्थानों पर धुआं करें ताकि तापमान स्थिर रहे और पाला न जमे। अगले दो दिन यही हाल, फिर बढ़ेगा पारा मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। इसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है, जिससे ठंड में कुछ राहत मिल सकती है।
बसपा सुप्रीमो मायावती आज अपना 70वां जन्मदिन मना रही हैं। पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक 'जनकल्याणकारी दिवस' में रूप में मना रहे हैं। पूर्व सीएम थोड़ी देर में प्रेस कान्फ्रेंस करने वाली हैं। यूपी और देश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर राय रखेंगी। साथ ही बीएसपी की प्रसिद्ध ब्लू बुक 'मेरे संघर्षमय जीवन एवं बीएसपी मूवमेंट का सफरनामा' भाग-21 का विमोचन करेंगी। इसका अंग्रेजी संस्करण जारी किया जाएगा। बीएसपी सूत्रों के मुताबिक, यह ब्लू बुक मायावती के जीवन, संघर्ष और पार्टी आंदोलन की यात्रा का दस्तावेज है, जिसमें पिछले एक साल की पार्टी गतिविधियां, उपलब्धियां और भविष्य की रणनीति शामिल रहती है। पार्टी कार्यकर्ता इसे मिशनरी दस्तावेज मानते हैं, जो बहुजन समाज को प्रेरित करता है। इस बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। 'X' पर लिखा- 'जन्मदिन की हार्दिक बधाई। उनको सेहतमंद और बेबाक जीवन के लिए शुभकामनाएं। उन्होंने जीवन भर प्रभुत्वादियों के खिलाफ जाकर शोषित, वंचित, प्रताड़ित और अपमानित समाज के मान-सम्मान और अधिकारों के लिए रात-दिन संघर्ष किया। संविधान विरोधी भाजपा और उनके संगी-साथियों को ललकारा। यह हमेशा जारी रहे।' दलित समुदाय की पहली महिला मुख्यमंत्रीमायावती का जन्म 15 जनवरी 1956 को दिल्ली में हुआ था। वे दलित समुदाय की पहली महिला मुख्यमंत्री बनीं और चार बार उत्तर प्रदेश की कमान संभाली। बीएसपी कार्यकर्ता उन्हें बहन जी कहकर बुलाते हैं। उनके जन्मदिन पर पार्टी स्तर पर केक कटिंग, गरीबों को सहायता वितरण और संगठनात्मक बैठकें होती हैं। इस बार कार्यकर्ता 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए जोश भरने की तैयारी में जुटे हैं। कई जिलों में कार्यकर्ता बसपा सुप्रीमो को पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाने की शपथ लेंगे। ----------------------- ये खबर भी पढ़िए डिंपल के लिए आया हीरे का हार अखिलेश ने लौटाया:कहा- उन्हें गहनों का शौक नहीं; 48वें बर्थडे पर पूरी कहानी जब भारतीय राजनीति में दिखावा, लग्जरी और शानो-शौकत की होड़ मची है, तब एक ऐसी महिला जो इन सबसे कोसों दूर रहती हैं। विवादों से भी खुद को दूर रखती हैं। उनकी सादगी की मिसालें दी जाती हैं। यानी बिल्कुल सिंपल। जी हां, बात हो रही है यूपी के सबसे बड़े राजनीतिक खानदान के सबसे बड़े नेता अखिलेश यादव की पत्नी के बारे में। पूरी खबर पढ़ लीजिए...
एटा के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली राजकीय कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी वर्ष 2026 की सुरक्षा व्यवस्था का अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पांडे और अपर जिला मजिस्ट्रेट लालता प्रसाद ने जायजा लिया। प्रदर्शनी का आयोजन गुरुवार दोपहर को होना है। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रदर्शनी क्षेत्र में एक अस्थाई थाना और तीन पुलिस चौकियां स्थापित की गई हैं। अस्थाई थाने का प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर को नियुक्त किया गया है। पुलिसकर्मियों को हर समय मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं। पूरे प्रदर्शनी क्षेत्र की निगरानी के लिए लगभग 60 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। आग लगने जैसी आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए अग्निशामक वाहन और अन्य आवश्यक उपकरण भी तैनात किए गए हैं। सभी दुकानदारों को अपने प्रतिष्ठानों पर अग्निशामक यंत्र लगाने के निर्देश दिए गए हैं। अपर जिला मजिस्ट्रेट से अनुरोध किया गया है कि प्रदर्शनी में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए सीमित संख्या में पास जारी किए जाएं। कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले सेलिब्रिटी कलाकारों की सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। निगरानी के लिए एक नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) भी स्थापित किया गया है। इस सुरक्षा जायजे के दौरान क्षेत्राधिकारी सिटी राजेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी प्रेमपाल सिंह और मेला प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
हरियाणा में मेडिकल ऑफिसर (MO) की भर्ती चल रही है, जिसमें 450 पदों के लिए आवेदन की अंतिम डेट बढ़ाकर 22 जनवरी 2026 कर दी गई है, और परीक्षा 15 फरवरी 2026 को होगी। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा यह फैसला हाईकोर्ट केस के बाद लिया है। हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल अफसर भर्ती के खिलाफ कुछ एमबीबीएस इंटर्नशिप कर रहे युवा हाईकोर्ट चले गए थे। युवाओं का तर्क था कि वे इंटर्नशिप कर रहे हैं तथा अप्रैल में उनका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। इसलिए भर्ती में शामिल होने का अवसर उन्हें भी मिलना चाहिए। जिसके बाद हाईकोर्ट ने विभाग को इन युवाओं को अवसर दिए जाने के निर्देश दिए हैं। 450 पदों की भर्ती में 238 पद जनरल, 45 ओएससी, 45 पद डीएससी, 50 पद बीसीए, 27 पद बीसी बी व ईडब्ल्यूएस के लिए 45 पद आरक्षित किए गए हैं। अब इन शर्ताें पर मिला अवसर विभाग की ओर से अब भर्ती आवेदन की डेट बढ़ाकर 22 जनवरी कर दी गई है। अब इसमें इंटर्नशिप कर रहे उम्मीदवार भी पात्र हैं। लेकिन इन्हें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर 30 अप्रैल 2026 तक जमा करवाना होगा। परमानेंट रजिस्ट्रेशन नंबर जमा करवाने के लिए अलग से कोई समय नहीं दिया जाएगा। ऐसे तय होगी मैरिट मेडिकल अफसर भर्ती में 100 नंबर का लिखित एग्जाम होगा। वहीं पीजी डिग्री धारकों के लिए 14 नंबर, पीजी डिप्लोमा के लिए 10 नंबर मिलेंगे। अगर किसी के पास डिग्री और डिप्लोमा दोनों हैं तो केवल डिग्री के अंक काउंट होंगे। अगर किसी सरकारी या एडिड हेल्थ संस्था में अनुभव है तो उसके लिए अंक मिलेंगे। हर साल के लिए 2 अंक अतिरिक्त दिए जाएंगे।
कोटा में चाइनीज मांझे की चपेट में आए 5 साल के मासूम की इलाज के दौरान मौत हो गईं। एमबीएस हॉस्पिटल में बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। कुन्हाड़ी निवासी 5 साल का धीर बुधवार सक्रांति पर अपने पिता हेमंत सुवालका व मां के साथ बाइक से नयापुरा की तरफ जा रहा था। उसी दौरान किसी की पतंग का मांझा धीर के गले में अटक गया। मांझा खींचने पर धीर के गले में गहरा घाव हो गया। दोपहर साढ़े 12 बजे करीब परिजन घायल धीर को एमबीएस हॉस्पिटल लाए थे। बच्चे की गर्दन पर गहरा घाव था। खून बह रहा था बच्चा सीरियस कंडीशन थी। श्वास नली व खून की नस कटी हुई थी ENT व सर्जरी विभाग की टीम ने बच्चे का ऑपरेटर किया। पहले बच्चे का खून बहना रोका। फिर ऑपरेशन किया। ऑपरेशन डेढ़ से दो घंटे चला। श्वास की नली को रिपेयर किया। बच्चे को आईसीयू में शिफ्ट किया। सुबह उसकी मौत हो गई। --- ये खबर भी पढ़ें राजस्थान में पतंगबाजी में 140 से ज्यादा घायल, 3 मौत:जयपुर में जमकर आतिशबाजी, झालावाड़ में मधुमक्खियों का हमला, टोंक में हजारों लोगों ने खेली फुटबॉल राजस्थान में मकर संक्रांति पर लोगों ने दिनभर पतंगबाजी की। इस दौरान ये काटा, वो काटा का शोर गूंजता रहा। इसके बाद शाम होते ही जमकर आतिशबाजी हुई। जयपुर में 6 साल के बच्चे की चाइनीज मांझे से गला कटने से मौत हो गई। भीलवाड़ा में पतंग लूटने के विवाद में युवक की हत्या कर दी। सिरोही में 7 महीने के बच्चे का चाइनीज मांझे से गला कट गया। बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। (पूरी खबर पढ़ें)
श्रावस्ती जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी शादी कराने की मांग को लेकर बीते कुछ सालों से अब तक यूपी डायल 112 पर सैकड़ों बार कॉल किए हैं। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के इस युवक की लगातार कॉल्स से डायल 112 पुलिस हैरान और परेशान है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। युवक की बार-बार की फरियाद पर जब पुलिस मौके पर पहुंच रहीं, तो वह साफ शब्दों में कहता कि जब तक उसके घरवाले शादी नहीं कराएंगे, तब तक वह 112 पर कॉल करता रहेगा। युवक ने पुलिस से यह भी कहा कि अगर पुलिस उसकी शादी करा दे, तो वह उन्हें 'दुआ' देगा। इस अनोखी मांग का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, युवक का नाम केशव राम यादव है। लगभग छह साल पहले उसकी शादी हुई थी, लेकिन बाद में उसकी पत्नी उससे अलग हो गई थी। केशव राम तीन भाइयों में से एक है और उसे कथित तौर पर मंदबुद्धि बताया जा रहा है, हालांकि वह अपना नाम, गांव, जिला और पिता का नाम बिना किसी परेशानी के बता देता है। लगातार कॉल से परेशान होकर पुलिस ने पहले केशव राम के मोबाइल की सिम भी निकलवा दी थी। इसके बावजूद, वह किसी न किसी माध्यम से फोन कर डायल 112 पर कॉल करता रहता है। केशव राम का कहना है कि वह अब इस तरह जिंदगी नहीं काट सकता और किसी भी हाल में शादी करना चाहता है। पुलिस द्वारा समझाने के बावजूद युवक अपनी जिद पर अड़ा है। उसने स्पष्ट कहा, साहब, अगर शादी नहीं हुई तो 100 नंबर डायल करना बंद नहीं करेंगे। फिलहाल, पुलिस ने उसके परिजनों को समझा दिया है और उनसे उसकी शादी के संबंध में पहल करने को कहा है।
टीकमगढ़ में कलेक्टर ने लगाई रात्रि जन चौपाल:बीपीएल कार्ड बनाने और समस्याओं के निराकरण के निर्देश
टीकमगढ़ कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने बुधवार देर रात पलेरा तहसील के टौरिया गांव में रात्रि जन चौपाल लगाई। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और कई शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया। जन चौपाल में कलेक्टर ने आमजन की समस्याओं और शिकायतों को सुना। कुल 108 लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों के जल्द निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान एक छात्रा की आधार कार्ड और मार्कशीट में नाम की त्रुटि को तत्काल सुधारने के निर्देश दिए गए। साथ ही, लगभग पांच लोगों के बीपीएल कार्ड मौके पर ही बनाने के आदेश जारी किए गए। कलेक्टर ने किसानों की समस्याओं सुनी एक महिला ने अपने पति द्वारा छोड़े जाने और बच्चों के भरण-पोषण की समस्या बताई। कलेक्टर ने तत्काल शासन से मिलने वाली आर्थिक मदद और बच्चों की बेहतर शिक्षा के इंतजाम करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में दिन के समय ज्यादातर लोग खेती-किसानी के काम में व्यस्त रहते हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश हैं कि किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए रात में जन चौपाल लगाई जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग अपनी समस्याओं को अधिकारियों तक पहुंचा सकें। कलेक्टर ने यह भी बताया कि भविष्य में भी रात्रि जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा। इस अवसर पर एसडीएम जतारा संजय कुमार दुबे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बांसवाड़ा में मकर संक्रांति का त्योहार दिनभर पतंगबाजी के साथ मनाया गया। सूरज ढलने के बाद लोगों ने अपने घरों की छतों से आतिशबाजी की और स्काई लालटेन उड़ाईं। रात में आतिशबाजी और स्काई लालटेन दिखीं और बाहर काम करने वाले युवा मकर संक्रांति पर बांसवाड़ा लौटे, रात का नजारा खास रहा। इस दौरान शहर में रहने वाले लोगों के साथ-साथ बाहर बसे युवा भी घर लौटे और छतों पर खड़े होकर त्योहार मनाया। बाहर रहने वाले युवा लौटे घर त्योहार के मौके पर बांसवाड़ा के कई युवा जो काम के सिलसिले में बाहर रहते हैं, अपने घर पहुंचे। परिवार और दोस्तों के साथ उन्होंने मकर संक्रांति मनाई। दिन में पतंगबाजी और रात में आसमान की रोशनी ने त्योहार को खास बना दिया। पुणे से आए युवक ने बताया अनुभव बांसवाड़ा पैलेस क्षेत्र निवासी तनुज शाह ने बताया कि वह पिछले चार साल से पुणे में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार लंबे समय बाद मकर संक्रांति पर बांसवाड़ा आने का मौका मिला। दिन में पतंगबाजी का आनंद लिया और रात में शहर का नजारा देखकर उन्हें दीपावली की याद आ गई। आसमान में तैरती दिखीं सैकड़ों कैंडल रात के समय शहर में कई जगहों से स्काई लालटेन उड़ाई गईं। आतिशबाजी के साथ आसमान में तैरती कैंडल और रंगीन रोशनी ने पूरे माहौल को त्योहार से जोड़ दिया। लोग देर रात तक छतों पर खड़े होकर मकर संक्रांति का लुत्फ लेते नजर आए।
विजिलेंस की टीम ने मुरादाबाद में सहकारी समिति एवं ग्राम पंचायत के सीनियर लेखा परीक्षक को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा गया सीनियर लेखा परीक्षा अधिकारी अनिरुद्ध द्विवेदी ऑडिटर संघ का प्रदेश अध्यक्ष भी है। उसने यह रकम ग्राम पंचायतों की ऑडिट रिपोर्ट को दुरुस्त करने के नाम पर मांगी थी।विजिलेंस की बरेली यूनिट की ओर से ये कार्रवाई की गई। एसपी विजिलेंस अरविंद कुमार के अनुसार मुरादाबाद के मूंढापांडे ब्लॉक के ग्राम विकास अधिकारी अजय कुमार ने 12 जनवरी को विजिलेंस ऑफिस पहुंचकर एक शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें उन्होंने कहा था कि उनके कार्य क्षेत्र में आने वाली ग्राम पंचायतों दुपैड़ा, रनियाठेर, जगरामपुरा,लालपुर तीतरी, बीनावाला, हिरनखेड़ा और भीतखेड़ा में वित्तीय वर्ष 2024-25 का ऑडिट करने के लिए तीन लाख रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है। यह रकम सीनियर लेखा परीक्षक अनिरुद्ध द्विवेदी द्वारा मांगी जा रही है। शिकायतकर्ता ने कहा कि जब उन्होंने यह कहा कि वो इतनी बड़ी रकम एक साथ नहीं दे सकते तो अनिरुद्ध द्विवेदी ने ऑफर किया कि, ठीक है आप यह रकम टुकड़ों में दे देना। लेकिन पहली किश्त के रूप में आपको 50 हजार रुपए देने होंगे। प्रथम दृष्टया आरोपों की पुष्टि होने के बाद विजिलेंस ेकी बरेली यूनिट ने अनिरुद्ध द्विवेदी को ट्रैप करने के लिए टीम गठित की। टीम ने शिकायतकर्ता से अनिरुद्ध को कॉल कराया तो उन्होंने कहा कि रामगंगा विहार में मेरे निवास पर आ जाओ। ग्राम विकास अधिकारी अजय कुमार जैसे ही 50 हजार रुपए लेकर रामगंगा विहार में सीनियर लेखा परीक्षक के ऑफिस पहुंचे और रकम उन्हें दी, ठीक उसी वक्त आसपास मौजूद विजिलेंस टीम ने अनिरुद्ध द्विवेदी को रंगे हाथों दबोच लिया। सीनियर लेखा परीक्षक को गिरफ्तार करके टीम अपने साथ बरेली ली गई। जहां उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में FIR दर्ज की गई है।
मेरठ के कपसाड़ गांव में हुई सुनीता की हत्या और ज्वालागढ़ में सोनू की हत्या के एक हफ्ते बाद भी पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है। रोजाना विपक्षी नेताओं के आने की सूचना और माहौल खराब न हो उसको देखते हुए दोनों गांव में भारी पुलिस बल तैनात है। इसी के साथ-साथ गांव में प्रवेश करने वाले रास्तों पर भी RAF की तैनाती भी की गई है। बुधवार देर शाम दोनों गांव में पुलिस प्रशासन की ओर से धारा 163 भी लागू कर दी गई है। बाहरी जिलों की पुलिस भी मौजूद कहीं कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए कपसाड़ और ज्वालागढ़ में मेरठ के साथ-साथ हापुड़, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर और आसपास के जिलों की पुलिस भी बुलाई गई है। इसके साथ-साथ RAF की यूनिट भी गांव में प्रवेश करने वाले रास्तों पर तैनात है। बिना गांव का आधार कार्ड देखे प्रशासन लोगों को गांव में प्रवेश नहीं करने दे रहा है लगभग एक हफ्ते बाद भी गांव में कर्फ्यू जैसे हालात है। छावनी में तब्दील हुए दोनों गांव दोनों गांव के एंट्री पॉइंट पर पुलिस के साथ-साथ गांव के अंदर भी चप्पे छापने पर पुलिस फोर्स तैनात है। गांव के लोग बाहर निकलने में भी दहशत महसूस कर रहे हैं। इसके साथ-साथ कपसाड़ में स्ट्रीट पोल पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर भी एक अस्थाई कंट्रोल रूम बनाते हुए निगरानी की जा रही है। गांव के अंदर होने वाली हर एक गतिविधि पर पुलिस की नजर है । लगातार रोके जा रहे हैं नेता दोनों गांव में किसी भी जनप्रतिनिधि को नहीं आने दिया जा रहा है, चाहे वह आसपा के चंद्रशेखर आजाद हो या निषाद पार्टी के संजय निषाद, पुलिस द्वारा सबको पहले ही रोका जा रहा है। इसको लेकर जनप्रतिनिधियों के समर्थक भी लगातार विरोध कर रहे हैं। बुधवार को जब संजय निषाद को पुलिस प्रशासन ने रोक दिया तो उसके बाद उनके समर्थकों ने सकोती में नेशनल हाईवे को लगभग 20 मिनट तक जाम रखा। हालांकि बाद में पुलिस ने स्थिति सामान्य करवा कर हाईवे पर यातायात सुचारू रूप से चलवाया, इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
कोटा में हल्का कोहरा, शीतलहर का अलर्ट जारी:सुबह-शाम सर्दी का असर तेज,अभी कुछ दिन ऐसा ही रहेगा मौसम
कोटा में सर्दी के मौसम में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। दिन में धूप निकलने से लोगों को ठंड से कुछ राहत मिल रही है, लेकिन सुबह और शाम को अब भी सर्दी का असर कायम है। हालांकि, न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।बुधवार को शहर में सुबह से ही मौसम साफ रहा और पूरे दिन तेज धूप खिली रही। शाम को हालांकि बादल छाए रहे। न्यूनतम तापमान अभी भी 10 डिग्री से नीचे होने के कारण सुबह-शाम हल्की ठंडक महसूस हो रही है। नए साल की शुरुआत में सर्दी का प्रकोप बढ़ा था, जो दस दिनों से ज्यादा समय तक तेज रहा। उसके बाद मौसम में धीरे-धीरे बदलाव आया और तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो गई। मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को कोटा में अधिकतम तापमान 23.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री था। बुधवार को अधिकतम तापमान में कोई खास फर्क नहीं पड़ा और यह 23.2 डिग्री रहा, जबकि न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी के साथ यह 9.2 डिग्री पहुंच गया। हवा की रफ्तार 4 किमी प्रति घंटा रही। स्टेशन इलाके में अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम होने से सुबह-शाम सर्दी बनी हुई है। मौसम विभाग अधिकारियों के अनुसार अगले कुछ दिन सुबह के समय हल्का कोहरा छाए रहने व शीतलहर चलने की संभावना है। साथ ही न्यूनतम तापमान में अधिक बदलाव नहीं होगा। जबकि अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी होने का अनुमान है।
फतेहाबाद जिले के सरकारी टीचर से सेंसर कंपनी की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर 61 हजार रुपए का साइबर फ्रॉड करने के आरोपियों को साइबर थाना पुलिस पंजाब से पकड़ कर लाई है। तीनों आरोपी पंजाब के फिरोजपुर जिले के निवासी हैं। इन्होंने गांव भूथन कलां निवासी टीचर कृष्ण कुमार के साथ ठगी की थी। पकड़े गए आरोपियों की पहचान पंजाब के फिरोजपुर शहर के कंबोज नगर निवासी सुखविंद्र सिंह, इसी शहर के वार्ड नंबर पांच निवासी अमन और फिरोजपुर जिले के गांव अलीके निवासी अमर के रूप में हुई है। जांच अधिकारी इंस्पेक्टर कुलबीर सिंह के अनुसार, आरोपियों से 10 हजार रुपए की रिकवरी भी की गई है। यह था पूरा मामलागांव भूथन कलां निवासी सरकारी टीचर कृष्ण कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 14 नवंबर 2025 को उन्होंने फेसबुक पर सेंसर कंपनी की ऐड देखी थी। जिसमें ब्यूटी प्रोडक्ट दिखाए गए थे। ऐड देखकर उन्होंने वॉट्सऐप नंबर पर मैसेज किए। उनसे रजिस्ट्रेशन के नाम पर 9750 रुपए मांगे गए थे। जो उन्होंने पेटीएम कर दिए। इसके बाद वॉट्सऐप कॉल के माध्यम से कहा कि हमारी जनरल मीटिंग होगी, जिसमें आपको सेंसर कंपनी की फ्रेंचाइजी दी जाएगी। उसके लिए होटल बुक करना पड़ेगा, उसका चार्ज आपको देना पड़ेगा। 14 नवंबर को ही उन्होंने 20 हजार रुपए भेज दिए। उसके बाद कहा कि प्रोडक्ट की पेमेंट भी अभी ही देनी पड़ेगी, इस पर 14 हजार 500 रुपए और भेज दिए। बाद में कॉल रिसीव नहीं की, नंबर ब्लॉक कर दिया इसके बाद उन्हें एक प्रोडक्ट भेजकर कहा कि इसके लिए 17 हजार 499 रुपए और देने पड़ेंगे। इस पर 16 नवंबर को उन्होंने 17499 रुपए भी भेज दिए। मगर काफी समय बाद भी उन्हें कोई प्रोडक्ट नहीं मिला। फिर उन्होंने कॉल रिसीव करनी बंद कर दी और नंबर ब्लॉक कर दिया। इसके बाद उन्हें अपने साथ हुए साइबर फ्रॉड का आभास हुआ। इसके बाद 8 दिसंबर 2025 को उन्होंने साइबर क्राइम थाने में आकर शिकायत दर्ज करवाई। टीचर ने बताया कि इस तरह उनके साथ कुल 61 हजार 749 रुपए का साइबर फ्रॉड किया गया। इस पर साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज किया गया।
कैथल में दोस्तों संग बस में नाचे पूंडरी विधायक:डिप्टी स्पीकर भी साथ में थिरक रहे, केरल टूर का वीडियो
कैथल में पूंडरी से विधायक सतपाल जांबा का एक बस में नाचते हुए का वीडियो सामने आया है। उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर यह वीडियो अपलोड किया है। वीडियो में विधायक सतपाल जांबा के साथ-साथ डिप्टी स्पीकर एवं जींद से विधायक कृष्ण मिड्ढा भी डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में दोनों एक दूसरे के साथ गले में हाथ डालकर नाचते और झूमते दिखाई दे रहे हैं। केरल टूर के दौरान का वीडियो बताया जा रहा है कि यह वीडियो उनका केरल टूर के दौरान का है। केरल जाते हुए बस में उन्होंने यह वीडियो बनाया। बैकग्राउंड में अमित सैनी रोहतकिया का गाना चल रहा है, जो उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सीएम बनने के बाद गया था। गाने के बोल हैं.... बस तीन नाम हरियाणा में, मोदी, मनोहर नायब सैं... डांस करने के दौरान विधायक बस में सवार अन्य लाेगों और विधायकों को भी उनके पास आकर नाचने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। वहीं कुछ बस में बैठे लोग उन पर रुपए की वार फेर करते भी दिखाई दे रहे हैं। दोस्तों के साथ कुछ आनंद के पल मिले इस संबंध में जब पूंडरी विधायक सतपाल जांबा से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि पार्टी के साथियों और दोस्तों के साथ कुछ आनंद के पल मिले। उन्हीं को वे एन्जॉय कर रहे हैं। वीडियो के बारे में उन्होंने बताया कि हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्ढा एवं सभी विधायक गणों के साथ केरल विधानसभा व म्यूजियम के भ्रमण का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि केरल की लोकतांत्रिक परंपराएं और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत अत्यंत प्रेरणादायक रहीं। इस दौरान वे अपने साथियों के साथ थोड़ी देर बस में नाचे और थिरके। फुरसत के पल मिले तो उन्होंने नाच गाकर आनंद लिया।
मकर संक्रांति पर्व पर जनपद सहित पूरे क्षेत्र में श्रद्धालुओं ने प्रातःकाल पवित्र नदियों और सरोवरों में स्नान कर दान-पुण्य किया। इस दौरान मंदिरों और घाटों पर भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने तिल, गुड़, खिचड़ी और वस्त्रों का दान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। पर्व को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और स्वच्छता के विशेष इंतजाम किए थे। मकर संक्रांति का विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व है। इस दिन सूर्य देव धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करते हैं, जिससे शुभ कार्यों की शुरुआत मानी जाती है। शास्त्रों के अनुसार, मकर संक्रांति से उत्तरायण काल प्रारंभ होता है, जिसे देवताओं का दिन कहा गया है। मान्यता है कि इस दिन गंगा, यमुना सहित पवित्र नदियों में स्नान करने से पापों का नाश होता है और दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। यह भी माना जाता है कि मकर संक्रांति के दिन किया गया स्नान-दान कई गुना फल देता है।
कटनी कलेक्टर आशीष तिवारी ने कलेक्ट्रेट कार्यालय और जिला पंचायत परिसर में जुलूस, आम सभा, नारेबाजी और ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत जारी किया गया है। इसका उद्देश्य कार्यालयीन एवं न्यायालयीन कार्यों में बाधा और परिशांति भंग होने की संभावना को रोकना है। जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के अनुसार, कलेक्टर कार्यालय और जिला पंचायत परिसर की 100 मीटर की परिधि को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है। इस क्षेत्र में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग, सभाएं, जुलूस और नारेबाजी पूरी तरह वर्जित रहेंगे। कलेक्ट्रेट कार्यालय 100 मीटर के दायरे में प्रतिबंध कोई भी राजनीतिक दल, छात्र संगठन या आंदोलनकारी व्यक्ति इस परिसर में प्रतिबंधित गतिविधियों में शामिल नहीं हो सकेगा। ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग परिसर और उससे लगे 100 मीटर के दायरे में प्रतिबंधित रहेगा। यदि कोई राजनीतिक दल, यूनियन, छात्र संगठन या आंदोलनकारी व्यक्ति जुलूस, आमसभा, नारेबाजी या ज्ञापन सौंपना चाहता है, तो उसे उपखंड मजिस्ट्रेट, कटनी से तीन दिन पहले लिखित अनुमति लेनी होगी। 50 से अधिक पर गेट पर ज्ञापन सौंपना अनिवार्य ज्ञापन सौंपने के लिए, यदि 50 या उससे अधिक व्यक्ति या संगठन कार्यकर्ता हैं, तो ज्ञापन कलेक्टर कार्यालय के मुख्य द्वार (गेट नंबर 1 और 2) पर अधिकृत अधिकारी को सौंपा जाएगा। 50 से कम व्यक्ति शांतिपूर्ण ढंग से कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए कलेक्टर परिसर के मुख्य गेट पर अधिकृत अधिकारी को ज्ञापन सौंप सकते हैं। इस आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधितों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 के तहत कार्रवाई की जाएगी। यह प्रतिबंधात्मक आदेश अगले दो महीने की अवधि के लिए प्रभावशील रहेगा।
जैसलमेर स्वर्ण नगरी के मखमली धोरों पर एक बार फिर मरुधरा की संस्कृति का सबसे बड़ा मेला 'अन्तर्राष्ट्रीय मरु महोत्सव-2026' परवान चढ़ने को तैयार है। जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 29 जनवरी से 1 फरवरी तक चलने वाले इस उत्सव को लेकर रेगिस्तान में हलचल तेज हो गई है। उत्सव का श्रीगणेश 29 जनवरी को पोकरण की धरती से होगा, वहीं 30 जनवरी को जैसलमेर के रेतीले समंदर में 'मिस मूमल' और 'मिस्टर डेजर्ट' (मरु श्री) के लिए साल का सबसे बड़ा मुकाबला होगा। इस बार इन खिताबों को जीतना आसान नहीं होगा, क्योंकि प्रशासन ने नियमों की ऐसी 'लक्ष्मण रेखा' खींची है कि केवल राजस्थान की शुद्ध संस्कृति के पैरोकार ही मंच तक पहुँच पाएंगे। लंबाई और उम्र का कड़ा पैमाना-मिस्टर डेजर्ट के लिए 5 फीट 6 इंच कद जरूरी रेगिस्तान के सबसे रौबीले पुरुष 'मिस्टर डेजर्ट' का खिताब इस बार उसी गबरू जवान को मिलेगा, जो शारीरिक और सांस्कृतिक मापदंडों पर खरा उतरेगा। विभाग के अनुसार, प्रतिभागी का वयस्क (21 वर्ष) होना अनिवार्य है और उसकी लंबाई कम से कम 5 फीट 6 इंच होनी चाहिए। खास बात यह है कि केवल राजस्थान का मूल निवासी ही इस प्रतियोगिता में अपना दम दिखा सकेगा। विजेता को केवल ताज पहनकर रुकना नहीं होगा, बल्कि महोत्सव के दौरान जैसलमेर की ऐतिहासिक हवेलियों और स्मारकों पर होने वाले आधिकारिक फोटो शूट का हिस्सा भी बनना होगा। मिस मूमल के लिए मारवाड़ पद्धति की वेशभूषा अनिवार्य, कोहनी के ऊपर चूड़ा पहनने पर पाबंदी रेगिस्तानी सुंदरता की प्रतीक 'मिस मूमल' प्रतियोगिता को लेकर इस बार नियम और भी दिलचस्प हैं। इस प्रतिष्ठित ताज के लिए युवती का अविवाहित होना पहली शर्त है, वहीं न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है। वेशभूषा को लेकर कड़ा निर्देश है कि पहनावा पूरी तरह पश्चिमी राजस्थान की मारवाड़ पद्धति पर आधारित हो। विभाग ने विशेष रूप से स्पष्ट किया है कि यदि किसी प्रतिभागी ने कोहनी के ऊपर वाला चूड़ा पहना, तो उसे नियमों के विरुद्ध माना जाएगा। विजेता युवती को मेले के तीनों दिन उपस्थित रहकर पर्यटन को बढ़ावा देने वाले आयोजनों में शामिल होना होगा। 23 जनवरी की शाम तक ही मिलेंगे प्रवेश पत्र, पूर्व विजेताओं की 'नो एंट्री' पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक कमलेश्वर सिंह ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 23 जनवरी 2026 तय की गई है। आवेदन के साथ आयु प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है और कार्यालय समय के बाद कोई भी फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। प्रतियोगिता को निष्पक्ष रखने के लिए विभाग ने पूर्व प्रथम विजेताओं के भाग लेने पर रोक लगा दी है। प्रतियोगियों को अपने स्तर पर ही जैसलमेर पहुँचना होगा, क्योंकि विभाग की ओर से कोई यात्रा या आवास भत्ता नहीं दिया जाएगा।
दौसा में कोहरे और कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित रहा, वहीं कोहरे से फसलों को आंशिक राहत मिली, लेकिन ठंड के कारण बीमारियां और हाईवे ट्रैफिक पर असर दिखा। जिले में तापमान गिरने से लोग देर तक घरों में रहे और सुबह के समय सड़कों पर आवाजाही कम नजर आई। सुबह की दिनचर्या पर पड़ा असर दौसा जिले में सर्दी लगातार तेज बनी हुई है। कोहरे और ठंडी हवाओं के कारण लोग देर सुबह तक घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। मॉर्निंग वॉक पर निकलने वालों की संख्या में भी साफ कमी आई है। ठिठुरन के कारण बाजारों और सार्वजनिक जगहों पर सुबह के समय सन्नाटा दिखाई दिया। फसलों पर पाले की आशंका, कोहरा बना ढाल तापमान में लगातार गिरावट से खेतों में फसलों पर पाला जमने की स्थिति बनी हुई है। हालांकि फिलहाल कोहरे की वजह से फसलों को कड़ाके की ठंड से कुछ हद तक बचाव भी मिल रहा है। किसान मौसम पर नजर बनाए हुए हैं। ठंड से बीमारियों का बढ़ा असर सर्दी बढ़ने के साथ ही जिले में मौसमी बीमारियों का असर भी बढ़ा है। सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायतें सामने आ रही हैं। ठंडी सुबह और रातें लोगों की सेहत पर असर डाल रही हैं। तापमान और आगे का अनुमान जिले में अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। ठंड के कारण ठिठुरन बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी सप्ताह में भी न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है, जिससे सर्दी का असर जारी रहेगा। हाईवे पर कोहरे से रफ्तार धीमी पांच दिन बाद फिर से कोहरे के कारण दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे और मनोहरपुर-कोथून नेशनल हाईवे पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही। सुबह करीब 8 बजे धूप तेज होने के बाद मौसम साफ हुआ और यातायात सामान्य हो सका।
JLF में 500 से ज्यादा राइटर होंगे शामिल:आज जावेद अख्तर का सेशन होगा खास, 5 दिन चलेगा फेस्टिवल
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF) गुरुवार से होटल क्लार्क्स आमेर में शुरू हो रहा है। फेस्टिवल में दुनियाभर से 500 से ज्यादा साहित्यकार आएंगे। आज का आकर्षण बॉलीवुड गीतकार और स्क्रिप्ट राइटर जावेद अख्तर का सेशन हैं। जावेद अख्तर कविता, सिनेमा और समाज पर बोलेंगे। 'जावेद अख्तर: पॉइंट्स ऑफ व्यू' सेशन में उनके साथ वरीशा फरासत कन्वर्सेशन करेंगी। 'द अनडाइंग लाइट: इंडियाज फ्यूचर्स' सेशन में गोपाल कृष्ण गांधी से नारायणी बसु बातचीत करेंगी। 5 दिन तक टेक्नोलॉजी, साहित्य, राजनीति, खेल, इतिहास, सिनेमा सहित कई क्षेत्रों पर अलग-अलग सेशन होंगे। बांग्लादेश और वेनेजुएला के हालिया घटनाक्रम पर भी चर्चा होगी। जेएलएफ में म्यूजिक प्रोग्राम भी खास आकर्षण रहेंगे।
सीधी में बाघ ने जबड़े से तोड़ा ट्रैप कैमरा:संजय टाइगर रिजर्व में दूसरे कैमरे में कैद हुई घटना
मध्यप्रदेश के संजय टाइगर रिजर्व से मंगलवार रात एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां बाघों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए लगाए गए एक ट्रैप कैमरे को एक बाघ ने अपने जबड़े से पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। पूरी घटना पास में लगे दूसरे कैमरे में कैद हो गई, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर सामने आई है। वन विभाग ने ये कैमरे उस स्थान पर लगाए थे, जहां हाल ही में बाघ ने एक गाय का शिकार किया था। शिकार के बाद बाघ की गतिविधियों पर निगरानी रखना इसका मुख्य उद्देश्य था। बताया जा रहा है कि बाघ को कैमरे की मौजूदगी नागवार गुजरी। गुस्से में आकर उसने पास लगे कैमरे को अपने शक्तिशाली जबड़े से दबोच लिया। कुछ ही पलों में कैमरा टूटकर चूर-चूर हो गया। बाघ का दुर्लभ आक्रामक व्यवहार कैमरे में कैद इस घटना में बाघ का आक्रामक और दुर्लभ व्यवहार स्पष्ट रूप से कैद हुआ है। यह तस्वीर सामने आने के बाद जंगल प्रेमियों और वन्यजीव विशेषज्ञों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। आमतौर पर बाघ कैमरों या ट्रैकिंग उपकरणों को नुकसान नहीं पहुंचाते, जिससे यह घटना और भी चौंकाने वाली है। संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र के एसडीओ सुधीर मिश्रा ने इस मामले पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वायरल हो रही फोटो वास्तविक है। मिश्रा ने पुष्टि की कि गाय के शिकार स्थल पर निगरानी के लिए दो कैमरे लगाए गए थे। बाघ ने एक कैमरे को जबड़े से तोड़ दिया, जबकि दूसरी दिशा में लगे कैमरे में यह पूरा दृश्य रिकॉर्ड हो गया। एसडीओ मिश्रा ने यह भी स्पष्ट किया कि आज से पहले कभी किसी बाघ की ओर से इस तरह की प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि बाघों ने पहले कभी कैमरों या अन्य ट्रैकिंग उपकरणों को नुकसान नहीं पहुंचाया है।
खंडवा में बुधवार देर रात हुए एक हादसे में दो सगे भाईयों की मौत हो गई है। हादसा, अमरावती स्टेट हाईवे पर गुड़ीखेड़ा के पास हुआ है। तेज रफ्तार बाइक सामने से एक पिकअप वाहन में जा घुसी। बाइक पर तीन लोग सवार थे, एक अन्य की हालत गंभीर है। हादसा इतना भयावह था कि बाइक और उस पर सवार तीनों युवक सड़क किनारे जा गिरे। वहीं पीछे से आ रही बाइकें भी दुर्घटना का शिकार हो गईं। जानकारी के मुताबिक, घटना बुधवार रात साढ़े 11 बजे की है। मृतक दोनों भाई मुकेश और विजय पिता रूमसिंह बुरहानपुर जिले के देड़तलाई क्षेत्र के ग्राम झिरपा के रहने वाले थे। गांव से करीब 8-10 बाइकों पर दर्जनों युवा आदिवासी समाज के एक कार्यक्रम में शिरकत करने गुड़ीखेड़ा आ रहे थे। संदल कार्यक्रम के लिए 100 बकरों की बलि दी गई संदल आदिवासी समाज का एक धार्मिक कार्यक्रम होता है। आदिवासी राठ्या समाज में संदल कार्यक्रम का आयोजन पेड़-पौधों की पूजा के लिए किया जाता है। बुधवार रात में यह कार्यक्रम गुड़ीखेड़ा गांव में भायलु भाई के यहां रखा गया था। कार्यक्रम में 100 बकरों की बलि दी गई थी। वहीं एक मेला जैसा आयोजन कर दुकानें लगाई गई थी। संदल के दौरान ढोल-मांदल की थाप पर नाच-गाना भी होता है। पेड़-पौधों और कुलदेवता की पूजा होती है। अचानक बेकाबू होकर पिकअप से भिड़ी तभी गुड़ीखेड़ा गांव के बाहर एक बाइक हादसे का शिकार हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, बाइक अचानक बेकाबू हो गई और सामने से आ रहे पिकअप वाहन से टकरा गई। घटना के बाद बाइक सवार सड़क किनारे जा गिरे। आस पास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों के शवों को जब्त किया। वहीं एक घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया।
‘रेत माफिया के हमले के बाद अज्ञात लोग मेरी गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। काली फिल्म लगी बोलेरो और स्कॉर्पियो मेरी गाड़ी का पीछा करती है। इस कारण मानसिक तनाव में हूं।’ यह पीड़ा उस नायब तहसीलदार शनि द्विवेदी की है, जिन पर 5 जनवरी को शहडोल के ब्यौहारी क्षेत्र में रेत माफिया ने हमला कर जान से मारने की कोशिश की थी। बीच सड़क पर बाइक अड़ाकर वाहन भी रोक लिया था। घटना के 10 दिन बाद भी पुलिस आरोपियों को पकड़ नहीं सकी है। उनके पास तहसीलदार का प्रभार भी है। घटना बाद से अफसर दहशत में हैं। सोमवार को भी नायब तहसीलदार ने दो घंटे तक कलेक्टर केदार सिंह से मुलाकात की थी। कलेक्टर रोजाना सुबह-शाम आधे-आधे घंटे बात कर काउंसिलिंग कर रहे हैं। घटना वाले दिन के दो वीडियो भी सामने आए हैं। वीडियो में रेत माफिया बाइक अड़ाकर रोकते हुए दिख रहा है। दूसरे वीडियो में लकड़ी लेकर अफसर को मारने के लिए दौड़ते दिख रहा है। दैनिक भास्कर ने नायब तहसीलदार शनि द्विवेदी से फोन पर बात की। हालांकि प्रशासनिक दबाव में उन्होंने खुलकर तो नहीं बोला, लेकिन इशारों-इशारों में पूरी बात बता दी। पढ़िए रिपोर्ट… पहले बात उस रात की, जब हमला हुआ मेरी गाड़ी पेड़ से टकराते हुए बची शनि द्विवेदी रीवा के छोटे से गांव चांद सिरमौर के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि पिछले साल ही पोस्टिंग हुई है। पहले पिताजी की जगह अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। फिर दिन-रात पढ़ाई कर एमपी पीएससी क्लीयर कर इस मुकाम पर पहुंचा। सोचा था, ईमानदारी से अच्छा काम करूंगा। 5 जनवरी की रात घर पर ही था। रात करीब 10 बजे फोन पर सरवाही खुर्द में राजस्व की भूमि से लकड़ी कटने का मैसेज आया। मैंने भरोसेमंद पटवारी को फोन कर तुंरत बुलाया। करीब आधे घंटे में वो आ गया। उसे लेकर में सरकारी वाहन से निकल गए। 8-10 किलोमीटर दूर पहुंचे होंगे कि देवराव के पास ट्रैक्टर की आवाज सुनाई दी। लगा कि यही ट्रैक्टर लकड़ी लेकर आ रहा है। गाड़ी साइड में पार्क कर हेडलाइट बंद कर दी। हम लोग ट्रैक्टर का इंतजार करने लगे। जैसे ही, ट्रैक्टर ने क्रॉस किया, मैंने बोलेरो पीछे लगा दी। सोचा था कि ट्रैक्टर-ट्राॅली में लकड़ी होगी, लेकिन उसमें रेत थी। चालक ने तेज रफ्तार में ट्रैक्टर को भगाना शुरू कर दिया। मैंने बोलेरो को ट्रैक्टर से आगे निकालने की कोशिश की, लेकिन उसने साइड नहीं दी। इसी दौरान ट्रैक्टर चालक ने बोलेरो को कट मारते हुए टक्कर मारने की कोशिश की। बचाने की कोशिश में गाड़ी सड़क से उतर गई, पेड़ से टकराते-टकराते बची। ट्रैक्टर की स्पीड इतनी तेज कि पीछा नहीं कर सकेहमारा ड्राइवर गाड़ी रिवर्स कर रोड पर लाया और फिर से रेत माफिया का पीछा शुरू कर दिया। पटवारी से वीडियो बनाने को कहा। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राॅली में सवार एक शख्स फावड़ा लेकर ट्राॅली में पीछे की तरफ आया। मुझे लगा कि कहीं ये कुछ फेंक कर न मार दे, लेकिन उसने फावड़े की मदद से ट्राॅली की डाला खोल दिया। ट्राॅली से रेत गिरना शुरू हो गई। चालक जिग-जैग स्टाइल में ट्रैक्टर चलाने लगा, तभी पटवारी ने मुझसे पुलिस को फोन करने के लिए पूछा, मैंने हां कह दिया। सिंगल रोड पर ट्रैक्टर की स्पीड इतनी तेज थी कि पीछा नहीं कर सके। हमने वहां रुकना ठीक नहीं समझा। हम पसगढ़ी तिराहा आ गए और पुलिस को लोकेशन बताई। पटवारी ने मुझे बताया कि ट्रैक्टर-ट्राॅली रेत माफिया अमरदीप सिंह बैस का है। आधे घंटे बाद पुलिस पहुंची। मैं देखकर हैरान था कि मदद के लिए सिर्फ एक सिपाही था, जबकि हमला होने की खबर ब्यौहारी थाना प्रभारी समेत अन्य अधिकारियों को दी थी। बाइक अड़ाकर रेत माफिया ने रोक ली गाड़ीशनि द्विवेदी ने बताया कि उस सिपाही को लेकर आरोपी के गांव पहुंचे, तभी बाइक से अमरदीप सिंह बैस आया। उसने हमारी गाड़ी के सामने बाइक अड़ा दी। चिल्लाते हुए कहा- पुलिस को किसने फोन किया। तब मैंने कहा कि नायब तहसीलदार हैं। उसने कहा कि आप चाहे तहसीलदार हो या विधायक, हमें क्यों परेशान कर रहे हो। मैंने कहा कि मैं तो पसगढ़ी जा रहा हूं। रास्ते में यह गाड़ी मिली, तो कार्रवाई करूंगा, मुझे पावर है। तब आरोपी ने कहा- आपको किसने फोन लगाया है, उसे बुलाओ। इतना कहते हुए, वो मोटी सी लकड़ी लेकर आ गया। जैसे ही, उसने हमें मारने की कोशिश की, हम वहां से भागते हुए बचे। हम गाड़ी लेकर फिर से पसगढ़ी चौराहा पहुंचे। मैंने फिर से पुलिस अफसरों को फोन लगाकर हमले के बारे में बताया। सोच रहा था कि अभी अफसर फोर्स के साथ आएंगे और एक्शन लेंगे। लेकिन, पुलिस अफसरों का जवाब सुन हैरान रह गया। उन्होंने कहा कि रात में आरोपी और वाहन नहीं मिलेगा। सुबह उन्हें उठा लेंगे। परिवार वाले बोलते हैं- ऐसी कार्रवाई से दूर रहोनायब तहसीलदार ने बताया कि मुझे भरोसा था कि अगले दिन यानी 6 जनवरी की सुबह पुलिस कार्रवाई करेगी। वापस घर आ गया। मैंने जब पुलिस कार्रवाई के बारे में पता किया, तो बताया गया कि पुलिस आरोपी के गांव गई थी, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। पुलिस का ऐसा रुख देख मैं टूट सा गया हूं। अब यहां कैसे काम करूं, समझ नहीं आ रहा। हमले की बात जबसे घरवालों को पता चली है, वे भी परेशान हैं। मेरी दो बेटियां हैं। पत्नी, मां और बड़े भाई इस तरह की कार्रवाई से दूर रहने की हिदायत देने लगे हैं। उन्हें मेरी चिंता है। घर वाले हर दिन आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पूछते हैं। उन्हें क्या जबाव दूं? समझ नहीं आता, इसलिए मैंने बड़े अफसरों से ट्रांसफर करने का अनुरोध किया है। बोले- मेरे हर मूवमेंट पर रहती है नजरशनि द्विवेदी ने बताया कि मई 2024 से यहां पदस्थ हूं। माफिया हमेशा से रेकी करा रहा है। मैं कहां आ जा रहा हूं, किसलिए जा रहा हूं, हर मूवमेंट पर निगाह रहती है। जब से घटना हुई है, मेरे घर और ऑफिस पर अज्ञात लोगों द्वारा गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। कार्रवाई के लिए जाने से पहले काली फिल्म लगी बोलेरो और स्कॉर्पियो मेरी गाड़ी का पीछा करती हैं। कोई पटवारी अब साथ जाने को तैयार नहींनायब तहसीलदार ने बताया कि ब्यौहारी क्षेत्र में पिछले दो साल में माफिया ने पटवारी और एएसआई की हत्या कर दी थी। इस कारण राजस्व कर्मचारी अवैध खनन और परिवहन पर कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटा पाते। हम नए पटवारियों को साथ लेकर कार्रवाई की कोशिश करते थे। अब मुझ पर भी हमला हो गया। तब से कोई पटवारी साथ जाने को तैयार नहीं है। सात दिन बाद भी एक्शन नहींघटना के सात दिन बीत जाने के बाद भी न तो पुलिस को ट्रैक्टर मिला और न ही हमलावर। पुलिस के पास सिर्फ वह वाहन जब्त है, जो खुद शनि द्विवेदी पुलिसकर्मियों के साथ जाकर आरोपी के गांव सरवाही खुर्द से उठवाकर ले आए थे। यह वही बाइक है, जिसे आरोपी अमरदीप बैस उर्फ झब्बू पिता कामता बैस ने नायब तहसीलदार के सरकारी वाहन के सामने लगाकर उन पर हमला करने के लिए रोका था। एफआईआर नहीं कराने का दबावघटना का मुख्य आरोपी अमरदीप बैस बाणसागर के भाजपा मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह बैस का जीजा है। सूत्रों का कहना है कि घटना वाली रात नायब तहसीलदार पर भाजपा के आधा दर्जन से ज्यादा नेताओं ने एफआईआर नहीं करवाने को लेकर दबाव बनाया था। उनका कहना था कि आपस में बैठकर सुलझा लेंगे। नायब तहसीलदार नहीं माने। उन्होंने ब्यौहारी थाना पहुंचकर एफआईआर दर्ज करवा दी। एसडीओपी को कार्रवाई का पता ही नहींएसडीओपी मुकेश अभिद्रा ने बताया कि घटना के तुरंत बाद एफआईआर हो गई थी। अभी क्या कार्रवाई हुई, मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है। पता करवाता हूं। ब्यौहारी के थाना प्रभारी ऋषभ छारी ने बताया कि घटना में प्रयुक्त एक बाइक जब्त कर ली थी। मुख्य आरोपी और ट्रैक्टर नहीं पकड़ाए हैं। जल्द गिरफ्तारी होगी, पुलिस लगातार दबिश दे रही है। कलेक्टर केदार सिंह का कहना है... घटना को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है। तहसीलदार के साथ हुई घटना को लेकर जांच के आदेश दिए गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जल्द ही मामले में बड़ी कार्रवाई होगी। रेत का ठेका निरस्त फिर भी अवैध खननबता दें कि शहडोल में रेत का ठेका निरस्त हो गया है। बावजूद जिले की नदियों से अवैध खनन जारी है। ब्यौहारी क्षेत्र में हर दिन सोन नदी से करोड़ों रुपए की रेत चोरी की जा रही है। यह रेत रीवा, सतना, मैहर समेत प्रयागराज उत्तरप्रदेश भेजा जा रहा है। पूरी रात करीब 500 से ज्यादा ट्रैक्टर-ट्राॅली से अलग-अलग घाटों में रेत की चोरी हो रही है। अवैध खनन कारोबारी रेकी करने के साथ हथियार से लैस होते हैं। विरोध होने पर हमला करते हैं। यह भी पढ़ें- तहसीलदार को कुचलने की कोशिश, कार को टक्कर मारी शहडोल में अवैध रेत खनन रोकने गए तहसीलदार पर खनन माफिया ने जानलेवा हमला कर दिया। ब्यौहारी में बुधवार रात माफियाओं ने तहसीलदार शनि द्विवेदी की सरकारी बोलेरो को जानबूझकर टक्कर मारकर कुचलने की कोशिश की। इसके बाद सड़क पर रेत फैलाकर अफसर की जान और खतरे में डाल दी। पूरी घटना का वीडियो सामने आया है। पढ़ें पूरी खबर
बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनोट को आज बठिंडा कोर्ट में पेश होना है। उन्होंने कोर्ट में व्यक्तिगत पेशी से छूट के लिए अर्जी दायर की है। पिछली सुनवाई में बेबे महिंदर कौर के वकील रघुबीर सिंह बहनीवाल ने बताया था कि कंगना रनोट के वकील ने कोर्ट से हाजिरी में छूट मांगी थी। हालांकि, कोर्ट ने कंगना रनोट को आज यानी 15 जनवरी को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का निर्देश दिया था। हाल ही में, कंगना रनोट ने सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को खत्म करने की अपील की थी, लेकिन शीर्ष कोर्ट ने उनकी अर्जी को स्वीकार नहीं किया। विस्तार से पूरा मामला पढ़िए... कंगना ने सोशल मीडिया में उड़ाया था मजाक कंगना ने किसान आंदोलन के दौरान एक ट्वीट करते हुए लिखा था कि- किसान आंदोलन में महिलाएं 100 रुपए में शामिल होती हैं। कंगना ने किसान आंदोलन को लेकर एक पोस्ट पर कमेंट भी किया था। इसमें एक बुजुर्ग महिला की फोटो थी। एक्ट्रेस ने लिखा, 'हाहाहा, ये वही दादी है, जिसे टाइम मैगजीन में भारत की पावरफुल महिला होने पर फीचर किया गया था। वो 100 रुपए में उपलब्ध है। पाकिस्तानी पत्रकारों ने भारत के लिए शर्मनाक तरीके से इंटरनेशनल पीआर को हाईजैक कर लिया है। हमें इंटरनेशनल लेवल पर बोलने के लिए अपने ही लोगों की जरूरत है।’ 4 जनवरी 2021 को किया था केस दायर बठिंडा के गांव बहादुरगढ़ में रहने वाली महिंदर कौर (81) ने कंगना के ट्वीट के बाद 4 जनवरी 2021 को मानहानि का केस दायर किया था। करीब 13 महीने सुनवाई चली, जिसके बाद बठिंडा की अदालत ने कंगना को समन जारी करते हुए पेश होने का आदेश दिया था। इसके बाद कंगना ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में राहत की याचिका दायर की थी, जिसे खारिज कर दिया गया। इसके बाद वह सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं। जहां से भी कंगना को राहत नहीं मिली है। बुजुर्ग महिला ने भी कंगना पर किया था पलटवार
भिवानी में प्लाट में बंधी भैंस चोरी:रात को बांधकर सोया था परिवार, सुबह उठने पर उड़े होश; जांच जारी
भिवानी जिले की भगत सिंह कॉलोनी के प्लाट में बंधी हुई भैंस चोरी होने का मामला सामने आया है। जहां पड़ोस में परिवार सो रहा था, वहीं साथ लगते प्लाट से भैंस चोरी हो गई। जिसका पता सुबह लगा, जब परिवार वाले प्लाट में गए। इसकी शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी। भिवानी की शहीद भगत सिंह कॉलोनी के राज सिंह ने सदर थाना में शिकायत दी। शिकायत में बताया कि उसके मकान के पास में प्लाट में भैंस बांधने का बाड़ा बना रहा है। उसके पास 4 भैंस व 5 कटड़ी हैं। जिनको 12 जनवरी रात को बाड़ा में बांधकर सो गया था। 13 जनवरी को रात करीब 2 बजे भैंसों को संभाला। उस समय तक बाड़ा में सभी भैंस बंधी हुई थी। सुबह करीब 6 बजे भैसों को संभाला, तो 1 भैंस जो 3 माह की बयाई हुई थी, जो सुबह गायब मिली। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने जुटाए साक्ष्य उन्होंने बताया कि रात को बाड़े से कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया। जब इसका पता लगा, तो मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। वहीं पुलिस को चोरी की शिकायत दी। वहीं पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को भी बुलाया। इधर, पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
उज्जैन में गुरुवार को एक बार फिर ठिठुरन बढ़ गई। रात के तापमान में 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, जिससे ठंड का असर तेज हो गया। बीती रात उज्जैन का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। सर्द हवाओं के चलते लोगों को दो दिन की राहत के बाद फिर कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा। सुबह से ही उज्जैन शहर घने कोहरे की चादर में लिपटा रहा। नानाखेड़ा, इस्कॉन मंदिर क्षेत्र, कोठी रोड, ऋषिनगर और महानंदा नगर सहित कई इलाकों में दृश्यता बेहद कम रही। कोहरे का असर सुबह करीब 8 बजे के बाद कुछ कम हुआ, लेकिन तब तक आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वाहन धीमे चलाने पड़े कोहरे के कारण उज्जैन से इंदौर, देवास और मक्सी की ओर जाने वाले वाहन चालकों को भी दिक्कत हुई। कई जगह वाहनों की रफ्तार धीमी करनी पड़ी। खासतौर पर सुबह जल्दी काम पर निकलने वाले लोगों को ठंड और कोहरे दोनों से जूझना पड़ा। दो दिन ऐसा ही मौसम रहने की संभावना मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी क्षेत्रों में दिखने लगा है, जिससे ठंड बढ़ रही है। बीते दो दिनों में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री तक गिर गया है। जहां 12 और 13 जनवरी की रात को तापमान 11 डिग्री सेल्सियस था, वहीं अब यह घटकर 9 डिग्री पर पहुंच गया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले एक-दो दिन तक इसी तरह ठंड बनी रह सकती है। ऐसे में लोगों को सुबह-शाम अतिरिक्त सावधानी बरतने और गर्म कपड़ों का उपयोग करने की सलाह दी गई है।
लखनऊ के नेशनल पीजी कॉलेज में सत्र 2026-27 में 3020 सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन 16 जनवरी से लिए जाएंगे। कॉलेज की प्रवेश समिति की बैठक में इस प्रस्ताव पर सहमति बन गई। प्रवेश से जुड़ी व्यवस्थाएं देखने के लिए हिंदी विभाग के शिक्षक डॉ. रामकृष्ण को जिम्मेदारी सौंपी गई। अभ्यर्थी प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी इनसे ले सकेंगे। प्राचार्या प्रो. देवेंद्र सिंह ने बताया कि प्रवेश परीक्षा की तिथियां व समय वेबसाइट पर बाद में अपलोड किया जाएगा। विदेशी विद्यार्थियों के लिए सीटें आरक्षित करने का भी फैसला लिया गया। इनके प्रवेश संबंधी दिशा-निर्देश और प्रक्रिया अलग से लागू होगी। UG-PG की इतनी सीटों पर होंगे दाखिले इनमें एमए एंथ्रोपोलॉजी, एमए इकनॉमिक्स, एमए इंग्लिश, एमए जियोग्राफी, एमए पॉलिटिकल साइंस, एमए साइकोलॉजी, एमकॉम पब्लिक हेल्थ, एमएससी केमिस्ट्री, एमएससी जॉइन फॉर्मेटिक्स, बैंकिंग, स्टॉक व इंश्योरेंस में प्रवेश होंगे। स्नातक में 2400 सीटों पर दाखिले लिए जाएंगे। बीए बीए-जेएमसी, बीबीए, बीबीए डिजिटल बिजनेस, बीसीए, बीकॉम, ई कॉमर्स, बीएससी मैथ में सीटें हैं। UG - PG की इतनी सीटों पर होंगे दाखिले PG की 620 सीटों पर एडमिशन होने है। इनमें एमए एंथ्रोपोलॉजी, एमए इकनॉमिक्स, एमए इंग्लिश, एमए जियोग्राफी, एमए पॉलिटिकल साइंस, एमए साइकोलॉजी, एमकॉम पब्लिक हेल्थ, एमएससी केमिस्ट्री, एमएससी जॉइन फॉर्मेटिक्स, बैंकिंग, स्टॉक व इंश्योरेंस में प्रवेश होंगे। UG में 2400 सीटों पर दाखिले लिए जाएंगे। बीए बीए-जेएमसी, बीबीए, बीबीए डिजिटल बिजनेस, बीसीए, बीकॉम, ई कॉमर्स, बीएससी मैथ में सीटें हैं। पहली बार शुरू होगा ये डिग्री प्रोग्राम बीकॉम में पहली बार अप्रेंटिसशिप एमबीएड डिग्री प्रोग्राम के तहत प्रवेश लिए जाएंगे। इसके माध्यम से स्टूडेंट्स को शैक्षणिक अध्ययन के साथ व्यावहारिक प्रशिक्षण (अप्रेंटिसशिप) का अवसर भी दिया जाएगा।
धमतरी में अवैध रेत खनन पर बड़ी कार्रवाई:JCB, हाईवा, ट्रैक्टर जब्त; लंबे समय से चल रहे रैंप नष्ट
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में अवैध रेत कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। इस दौरान एक जेसीबी मशीन, एक हाईवा और एक ट्रैक्टर जब्त किया गया। साथ ही अवैध रेत खनन के लिए बनाए गए रैंप को भी नष्ट कर दिया गया। खनिज विभाग की कथित उदासीनता के कारण लंबे समय से धमतरी जिले में अवैध रेत उत्खनन, परिवहन और भंडारण का कारोबार फल-फूल रहा था। रेत माफियाओं द्वारा नदी में रैंप बनाकर बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा था। कार्रवाई के वीडियो में ये रैंप काफी पुराने दिख रहे हैं, जिससे पता चलता है कि यह गतिविधि काफी समय से चल रही थी। खनन के लिए बनाए गए रैंप को किया गया नष्ट जानकारी के अनुसार, पिछले दो दिनों के दौरान खनिज विभाग की टीम ने अवैध रेत कारोबारियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की। मगरलोड अंतर्गत ग्राम बुढ़ेनी स्थित महानदी से अवैध रूप से रेत खनन कर परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर जब्त किया गया। भविष्य में अवैध खनन रोकने के उद्देश्य से नदी से अवैध उत्खनन के लिए बनाए गए रैंप को भी नष्ट कर दिया गया। जेसीबी मशीन और हाईवा जब्त इसके अलावा ग्राम करेलीछोटी में मध्य रात्रि के दौरान की गई कार्रवाई में अवैध रेत भंडारण में संलिप्त एक जेसीबी मशीन और एक हाईवा वाहन को जब्त किया गया। अवैध रेत भंडारण और परिवहन में संलिप्त वाहनों के विरुद्ध खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 1957 (MMDR Act) की धारा 21 के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
फतेहाबाद शहर में रतिया चुंगी पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ब्रांच में गुरुवार तड़के अचानक सायरन बजने लगा। सुबह करीब 5 बजे से बैंक का सायरन लगातार बजता रहा। करीब एक घंटे तक सायरन की आवाज आती रहने पर भी जब कोई हलचल नहीं हुई तो प्रोफेसर कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने डायल 112 पर इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने तुरंत बैंक अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। करीब तीन घंटे बाद सिक्योरिटी गार्ड ने आकर बैंक खोला, तब सायरन बंद किया गया। हालांकि, बैंक में सब कुछ ठीक मिला है। सुबह 8.15 बजे पहुंचा सिक्योरिटी गार्डजानकारी के अनुसार, एसबीआई ब्रांच में सुबह करीब 5 बजे अचानक सायरन बजने लगा। करीब एक घंटे तक भी जब सायरन बंद नहीं हुआ तो प्रोफेसर कॉलोनी निवासी एक जागरूक नागरिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और बैंक अफसरों के नंबर पता करके उन्हें सूचना दी। बैंक के अफसरों ने सिक्योरिटी गार्ड को सूचना दी। सुबह करीब 8:15 बजे बैंक का सिक्योरिटी गार्ड मौके पर पहुंचा और ब्रांच का ताला खोला। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने सिक्योरिटी गार्ड के साथ ब्रांच के अंदर जाकर जांच की। जांच के दौरान बैंक के भीतर किसी भी तरह की तोड़फोड़ या चोरी जैसी बात नहीं मिली। सभी सिस्टम और लॉकर पूरी तरह सुरक्षित पाए गए। चूहों के कारण भी बज जाता है सायरन सिक्योरिटी गार्ड के अनुसार, कई बार चूहों के कारण भी सायरन बज जाता है। करीब तीन घंटे बाद सायरन को बंद किया गया, जिसके बाद पुलिस, बैंक अफसरों और आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली। पुलिस ने बैंक प्रबंधन को तकनीकी सिस्टम की जांच कराने की सलाह दी है, ताकि भविष्य में इस तरह की स्थिति से बचा जा सके। जानिए... क्यों होता है बैंकों में सायरन बैंक में सायरन लगाने का मुख्य कारण सुरक्षा संबंधी आपात स्थिति या खतरे का संकेत देना होता है। जैसे कि चोरी का प्रयास, अनधिकृत व्यक्ति के पहुंचने या कोई तकनीकी खराबी जिसके लिए तुरंत ध्यान देने की आवश्यकता हो तो सायरन बजता है। यह सायरन एक चेतावनी होता है, जो पुलिस या सुरक्षा नियंत्रण कक्ष को अलर्ट करता है ताकि वे तुरंत कार्रवाई कर सकें और बैंक को किसी नुकसान से बचाया जा सके।
झुंझुनूं में घना कोहरा, पारा गिरकर 4.1डिग्री पर पहुंचा:सर्दी ने बढ़ाई ठिठुरन, कल चल सकती है शीतलहर
झुंझुनूं जिले में सर्दी के तेवर लगातार तीखे होते जा रहे हैं। गुरुवार को जिले में शीतलहर और घना कोहरा छाया रहा। कल जिले के कई हिस्सों में शीतलहर चलने की संभावना है। वहीं उत्तरी हवाओं के सक्रिय रहने से तापमान में और गिरावट आ सकती है। गुरुवार सुबह पूरा जिला घने कोहरे की चादर में लिपटा नजर आया। सुबह करीब 9 बजे के बाद कोहरा धीरे-धीरे कम हुआ, जिससे यातायात सामान्य हो सका। हालांकि कोहरा हटने के बाद बर्फीली हवाओं ने ठिठुरन और बढ़ा दी। तापमान में भारी गिरावट बुधवार रात तापमान में अचानक गिरावट दर्ज की गई। बुधवार के मुकाबले गुरुवार को न्यूनतम तापमान में 1.7 डिग्री सेल्सियस की कमी आई। रात के समय सर्द हवाओं के चलते पारा गिरकर 4.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
जोधपुर में शीतलहर का असर जारी है। शहर में रात के समय पारा 8 डिग्री से भी नीचे नजर आया। इसके चलते लोग ठंड से बचने के तरह तरह के जतन कर रहे हैं। शहर में आज ठंड से हल्की राहत मिलने का अनुमान है। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के चलते आने वाले दिनों में बादलों की आवाजाही से हल्की राहत सर्दी से मिल सकती है। जोधपुर में आज सुबह का तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि बुधवार को न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि इससे पहले रविवार को न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस रहा। ये इस सीजन का दूसरा सबसे कम न्यूनतम तापमान रहा। जोधपुर में दोपहर के समय तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रह रहा है। जबकि न्यूनतम तापमान में 8 से 10 डिग्री रह रहा है। हालांकि सुबह ओर शाम के समय हल्के कोहरे की वजह से ठंड का असर बना हुआ है। हवा चलने की वजह से मौसम में ठंडक बढ़ गई। इसके चलते आम जन जीवन प्रभावित है। शहर में अगले दो दिन न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहने का अनुमान है। मंगलवार को रही ठंडी रात शहर में मंगलवार को सीजन की दूसरी सबसे ठंडी रात रही। जिसमें पारा 8 डिग्री से नीचे नजर आया। हालांकि बुधवार को मामूली बढ़ोतरी रात के समय के पारे में देखी गईं। इधर काजरी के वैज्ञानिकों के मुताबिक आने वाले दिनों में फसलों में कीट और रोग लगने की संभावना है। इसके लिए फसल का उचित सुरक्षा प्रबंधन करें। वहीं जीरे की फसल पर भी विशेष ध्यान देने की सलाह दी गई है।
गुरुग्राम में एक रेजिडेंस सोसाइटी की प्री-लॉन्चिंग पार्टी में बॉलीवुड की सुपरस्टार नोरा फतेही ने अपना जादू बिखेरा।एडॉट होटल में आयोजित इस भव्य इवेंट में सभी यूनिट्स सेल आउट होने की खुशी में नोरा का परफॉर्मेंस सबसे बड़ा हाइलाइट रहा। नोरा फतेही ने अपनी सेक्सी डांस और परफॉर्मेंस से पार्टी में मौजूद लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। ग्लैमरस आउटफिट में सजी नोरा ने बॉलीवुड और इंटरनेशनल ट्रैक्स का मिक्स पेश किया। उनकी सिग्नेचर स्टाइल ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। फैंस उनके नाम चिल्लाते नजर आए। पार्टी में मौजूद बड़े-बड़े नाम भी नोरा के जादू में बंध गए। पार्टी के होस्ट और एम3एम के प्रमुख पंकज बंसल अपनी पत्नी के साथ डांस फ्लोर पर उतर आए और नोरा के साथ जमकर थिरके। कई हिट गानों पर किया डांस इस इवेंट में नोरा ने अपनी हालिया रिलीज वॉट डू आई नो सहित कई हिट गाने परफॉर्म किए। इस दौरान कई लोग वीडियो रिकॉर्ड करते नजर आए। उनकी इस परफॉर्मेंस की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फैंस कमेंट्स में लिख रहे हैं कि नोरा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि स्टेज पर उनकी कोई बराबरी नहीं। द्वारका एक्सप्रेस वे पास बनेगा लग्जरी प्रोजेक्ट एम3एम के प्रमोटर और प्रमुख बिल्डर पंकज बंसल ने इस प्रोजेक्ट को ग्लोबल लग्जरी का नया मानक बताया। एली साब, जो दुनिया भर में हाई-एंड फैशन के लिए प्रसिद्ध हैं, अब भारत में ब्रांडेड रेजिडेंस के जरिए अपनी कला को घरों तक ले आ रहे हैं। यह भारत में पहला ऐसा प्रोजेक्ट है, जहां इंटरनेशनल फैशन हाउस और भारतीय रियल एस्टेट का ऐसा गठजोड़ देखने को मिला।
नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। दिल्ली-मुंबई-बड़ोदरा एक्सप्रेसवे पर गांव गुजर नंगला के पास एक बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत होने की सूचना है। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई और एक्सप्रेसवे पर कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। सूचना मिलते ही फिरोजपुर झिरका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। कोहरा और तेज रफ्तार हादसे की वजह पुलिस द्वारा शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मृतकों की पहचान और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर तेज रफ्तार को हादसे की वजह माना जा रहा है, हालांकि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। ट्रक ने अचानक से साइड दबा दी प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुबह करीब सवा सात बजे हाईवे पर कोहरा छाया हुआ था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने अचानक से साइड दबा दी। जिसके कारण ओवरटेक कर रही प्राइवेट बस लेफ्ट साइड से टकरा गई। ट्रक बस को चीरता हुआ आगे निकल गया। इससे एक तेज आवाज भी हुई। जिसे सुनकर आसपास मौजूद लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े। ग्रामीणों ने घायलों को बस से बाहर निकाला हादसे के बाद ड्राइवर ने बस रोकी। हादसे में बस के लेफ्ट साइड में बैठे करीब 10 यात्री बुरी तरह से जख्मी हो गए। राहगीरों और ग्रामीणों ने घायलों को बस से बाहर निकाला। साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम और एम्बुलेंस को कॉल की गई। अल आफिया अस्पताल में चल रहा इलाज कुछ देर में ही पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अल आफिया अस्पताल मांडी गखेड़ा समेत आसपास के अस्पतालों में भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। मृत लोगों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। बालाजी से दिल्ली जा रही थी बस यह बस राजस्थान के बालाजी से दिल्ली जा रही थी। 55 नंबर पुलिया के पास बस पहुंची तो यह हादसा हो गया। यहां पर ढलान है और मोड है। इसलिए बस और ट्रक बेकाबू हो गए। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। ट्रक ड्राइवर फरार फिरोजपुर सदर थाने के एसएचओ सुभाष ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी। दो लोगों की मौत हुई है। शवों को मांडीखेड़ी अल आफिया अस्पताल में भिजवा दिया है। घायलों की डिटेल ली जा रही है। अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हुई है। आरोपी ट्रक ड्राइवर वाहन समेत फरार हो गया। उसकी तलाश की जाएगी।
झज्जर जिले की बादली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स को फोन पर धमकी मिलने का मामला सामने आया है। विधायक ने खुद इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि यूपी के कानपुर बेस एक बदमाश ने उन्हें कॉल कर करीब 10 मिनट तक भद्दी गालियां दीं और बम से उड़ाने की धमकी भी दी। विधायक कुलदीप वत्स ने कहा कि वे इस तरह की धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। आज पत्रकार वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा करेंगे। विधायक कुलदीप वत्स के अनुसार, यह घटना तीन दिन पहले की है। उस समय वे अपने घर पर परिवार के साथ मौजूद थे। इसी दौरान उनके मोबाइल फोन पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को यूपी के कानपुर का बड़ा बदमाश बताते हुए उनसे बातचीत शुरू की और गालियां देने लगा। फोन पर आरोपी ने उन्हें धमकी दी और अपना नाम संतलाल यादव बताया। पहले भी कई नेताओं को मिल चुकी धमकियां विधायक ने बताया कि यही व्यक्ति इससे पहले और भी नेताओं को धमकी दे चुका है। विधायक कुलदीप वत्स ने कहा कि आज प्रदेश में भाजपा सरकार में कानून नाम की व्यवस्था नहीं है खुले आम बदमाशों की धमकियां मिल रही हैं। विधायक बोले धमकियों से नहीं डरता कुलदीप वत्स ने साफ शब्दों में कहा, “मैं ऐसे बदमाशों की धमकियों से डरने वाला नहीं हूं। कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी सरकार और पुलिस की है। इस पूरे मामले की सच्चाई जनता और मीडिया के सामने रखने की बात कही।
सहारनपुर में घना कोहरा। ...टेम्प्रेचर 2°C:विजिबिलिटी 60 मीटर,गलन बढ़ी, 20 जनवरी तक ऐसा ही रहेगा मौसम
सहारनपुर में गुरुवार को घना कोहरा छाया है। सुबह से 3 किलोमीटर की रफ्तार से सर्द हवाएं बह रही हैं। सर्द हवाएं बहने से ठंड बढ़ गई है। गलियों में देर तक सन्नाटा पसरा रहा। कम लोग ही सड़कों पर घूमते नजर आए। कोहरे का असर वाहनों की आवाजाही पर भी देखने को मिला। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को जिले का न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा। गुरुवार को सीजन की सबसे अधिक ठंड पड़ी है। अब विस्तार से पढ़िए पूरा मामला मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में साफ दिखाई देने लगा है। इसी कारण सहारनपुर समेत पश्चिमी यूपी में घना कोहरा और कड़ाके की ठंड पड़ रही है। तापमान पिछले कई वर्षों के रिकॉर्ड तोड़ता नजर आ रहा है। नए साल के बाद से सूर्यदेव के दर्शन लोगों को कम ही हो पाये हैं। 5 जनवरी को कुछ देर के लिए धूप निकली थी, लेकिन इसके बाद से मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है। आज का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 363 दर्ज किया गया। विजिबिलिटी 60 से 70 मीटर आज सुबह में देहात क्षेत्रों में दृश्यता महज 60 से 70 मीटर तक सीमित रही, जबकि शहरी इलाकों में भी 100 मीटर से अधिक दूर देख पाना मुश्किल हो गया। कोहरे के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों, नौकरीपेशा लोगों और किसानों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोगों को उम्मीद थी कि बुधवार की तरह दोपहर के समय कोहरा छंट जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पूरे दिन कोहरा और ठंड का असर बना रहा। इसकी वजह से दिनभर सर्दी का प्रकोप जारी रहा। न्यूनतम तापमान में 1.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई और यह अब तक के सबसे निचले स्तर 2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। वहीं, अधिकतम तापमान भी गिरकर 10 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जो इस सीजन का सबसे कम अधिकतम तापमान माना जा रहा है। इसी कारण बुधवार को इस मौसम का सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, 20 जनवरी तक मौसम में इसी तरह उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। आने वाले दिनों में कोहरा और शीतलहर से राहत मिलने की संभावना कम है। ऐसे में लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। लगातार गिरते तापमान और घने कोहरे ने सहारनपुर के लोगों की दिनचर्या को पूरी तरह बदल दिया है। सर्दी से बचने के लिए लोग गैर-जरूरी काम टाल रहे हैं और घरों में ही रहना बेहतर समझ रहे हैं। मौसम साफ होने और धूप निकलने का इंतजार सभी को बेसब्री से है। ये हैं 8 दिनों का तापमान 15 जनवरी – न्यूनतम 2C, अधिकतम 11C14 जनवरी – न्यूनतम 2C, अधिकतम 10C13 जनवरी – न्यूनतम 3.5C, अधिकतम 13.5C12 जनवरी – न्यूनतम 3.5C, अधिकतम 11.5C11 जनवरी – न्यूनतम 4C, अधिकतम 12C10 जनवरी – न्यूनतम 6C, अधिकतम 17C9 जनवरी – न्यूनतम 4.5C, अधिकतम 15.5C8 जनवरी – न्यूनतम 5C, अधिकतम 16C
पाली में मुस्लिम युवा फाउंडेशन ने पांचवें स्थापना दिवस पर स्वच्छता को लेकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मस्तान बाबा दरगाह के पास किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में समाजसेवी, जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौजूद रहे। दुकानदारों को बांटे 200 कचरा पात्र फाउंडेशन के प्रवक्ता सदाकत अंसारी ने बताया- संस्था की ओर से मस्तान बाबा, सूरजपोल और मुस्लिम मुसाफिर क्षेत्र में दुकानदारों और ठेले वालों को 200 कचरा पात्र वितरित किए गए। इससे दुकानदार अपना कचरा एक जगह एकत्रित कर व्यवस्थित तरीके से उसका निपटान कर सकेंगे। नगर निगम आयुक्त बोले- स्वच्छता को बनाएं जीवनशैली नगर निगम पाली के आयुक्त नवीन भारद्वाज ने कहा- स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि इसे जीवनशैली का हिस्सा बनाना जरूरी है। उन्होंने आमजन से कचरा निर्धारित स्थान पर डालने, सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने और प्लास्टिक के उपयोग को कम करने की अपील की। फाउंडेशन अध्यक्ष ने युवाओं से की आगे आने की अपील मुस्लिम युवा फाउंडेशन पाली के अध्यक्ष मेहराज अली चूड़ीगर ने कहा- स्वच्छता केवल व्यक्तिगत सेहत से जुड़ा विषय नहीं है, बल्कि यह समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। युवाओं को सामाजिक कार्यों से जोड़कर सेवा भावना और सकारात्मक सोच विकसित करना फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य है। कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग रहे मौजूद इस अवसर पर स्वास्थ्य अधिकारी कलीम अशरफ, मुस्लिम समाज सदर हकीम भाई, कांग्रेस नेता हाजी मेहबूब टी, भाजपा नेता जहीर मकरानी, अजीज कोहिनूर, अब्दुल रज्जाक चढ़वा, ताराचंद चंदानी, अजीज फौजदार सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इसके अलावा फाउंडेशन के सत्तार पठान, जाकिर गौरी, फकीर मोहम्मद, सत्तार भाटी, अयूब सुलेमानी, रमजान सामरिया, सलीम हबीबी, मुकद्दर अली, खालिद कादरी, अबुबकर, परवेज अंसारी, मो. यासीन, गौश मोहम्मद, मोहसिन, इस्माइल गोरी, समीर गौरी, हसन भाटी, हाफिज तहसीन, गुड्डू रामपुर, जावेद जिलानी, रिजवान चढ़वा, हुसैन अजमेरी, सद्दाम सिलावट, साबिर भाटी, हाजी इरफान, मो. साजिद, हसन जेएम, मकबूल अहमद, साहिल नागौरी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के माध्यम से फाउंडेशन ने स्वच्छता को लेकर समाज में सकारात्मक संदेश दिया। स्थानीय लोगों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए भविष्य में ऐसे अभियानों में सहयोग करने का भरोसा जताया।
हरियाणा ग्रुप डी सीईटी (CET) एग्जाम का नोटिफिकेशन जल्द जारी होने की उम्मीद है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने इसको लेकर अपडेट दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आकर जानकारी देते हुए बताया है कि इसको लेकर हमारी तैयारियां चल रही हैं। जल्द ही हम इसको लेकर पोर्टल लॉन्च करेंगे, जिसके बाद शेड्यूल जारी किया जाएगा। कुछ विभागों ने इसको लेकर नोडल अफसर भी नियुक्त कर दिए हैं। जल्द ही पोर्टल लॉन्च होगा। ग्रुप-डी के एग्जाम को हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन आयोजित कराता है। इसके तहत चपरासी, हेल्पर, चौकीदार और अन्य ग्रुप डी के पद शामिल हैं। इसके लिए 10वीं तक की योग्यता होनी चाहिए। इसके अलावा आवेदकों की उम्र 18 से 42 वर्ष (आरक्षण के अनुसार छूट) होनी चाहिए। इन पदों के लिए भी कमीशन रिटेन एग्जाम लेता है। 17 लाख आवेदन आने की उम्मीद आयोग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक ग्रुप-D की परीक्षा के लिए 17 लाख तक उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके अलावा, जो युवा पहले ही ग्रुप-सी के लिए आवेदन कर चुके हैं, उनमें से बड़ी संख्या ग्रुप-डी के लिए भी अप्लाई कर सकते है। आयोग का मानना है कि दोनों परीक्षाओं के कुल आवेदकों की संख्या 31 लाख के पार हो सकती है। खाली पदों की मांग चुकी सरकार हाल ही में सरकार ने सभी विभागों के मुखियाओं से ग्रुप D के खाली पड़े पदों की जानकारी मांगी है। चीफ सेक्रेटरी की तरफ से लिखे पत्र में कहा गया था कि साल 2023 के भर्ती विज्ञापन के बाद साल 2024 में ग्रुप डी में नौकरी दी गई थी। इस भर्ती के कुछ युवा अभी बचे हुए हैं। विभागों से रिपोर्ट आने के बाद उन्हें इन खाली पदों पर नियुक्त किया जाएगा। साढ़े 7 हजार ग्रुप D के पदों पर होगी भर्ती वहीं, CM नायब सैनी सरकार भी ग्रुप D के साढ़े 7 हजार पदों पर भर्ती की घोषणा कर चुकी हैं। इसके बाद माना जा रहा है कि सरकार कुल 7,596 पदों पर भर्ती करेगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सरकार प्रदेश में SC आरक्षण के वर्गीकरण को लागू कर चुकी है। इसके बाद इन पदों में से 1,209 पद वंचित अनुसूचित जाति (DSC) और अन्य अनुसूचित जाति (OSC) के लिए आरक्षित किए गए हैं।
सिरसा सीडीएलयू की एक छात्रा मिसिंग होने का मामला सामने आया है। उसका मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा है। साढ़े 18 वर्षीय युवती ने इसी साल यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया था। वह रोजाना घर से पढ़ने के लिए आती थी, लेकिन अब पिछले पांच दिनों से वह घर नहीं लौटी है। ऐसे में परिवार की चिंता बढ़ गई है। इसकी शिकायत युवती के परिजनों ने पुलिस को दी है। पुलिस ने युवती की तलाश शुरू कर दी है और उसकी लोकेशन ट्रेस कर पता लगाया जाएगा। परिवार की पुलिस से मांग है कि लड़की को जल्द तलाश बरामद किया जाए। परिजनों ने युवती के बारे में यूनिवर्सिटी में भी स्टाफ से संपर्क किया और उनसे जानकारी मांगी है। पुलिस को दी शिकायत में शहर की एक कॉलोनी निवासी युवती के पिता ने बताया कि उसकी बेटी सीडीएलयू यूनिवर्सिटी में पढ़ती है। वह 8 तारीख को रोजाना की भांति सुबह 9 बजे यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए गई थी। उस दिन शाम को वापस घर नहीं लौटी। उन्होंने आसपास के लोगों व रिश्तेदारी में पता किया, पर उसका कोई सुराग नहीं लगा। उन्हें शक है कि उनकी बेटी को किसी ने छिपा रखा है।
डिंडोरी के शहपुरा वन परिक्षेत्र में बाघ के मूवमेंट को देखा गया है। बुधवार देर शाम बाकी करौंदी गांव के पास एक सेवानिवृत्त अधिकारी ने बाघ को देखा, जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई। वन विभाग की टीम ने तत्काल सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया है। पशु चिकित्सा विभाग के सेवानिवृत्त उपसंचालक डॉ. एस.के. बाजपेई ने बताया कि वे बुधवार शाम करीब 7:30 बजे बरगांव जनजाति कल्याण केंद्र से जबलपुर की ओर जा रहे थे। रात लगभग 8 बजे जबलपुर-अमरकंटक नेशनल हाईवे पर बाकी करौंदी गांव के पास उन्होंने एक बाघ को सड़क पार करते देखा। उन्होंने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। डॉ. बाजपेई से सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचित किया। वन विभाग की टीम ने रात करीब 1:30 बजे तक क्षेत्र में सर्चिंग की, लेकिन बाघ के कोई पग मार्क (पैरों के निशान) नहीं मिले हैं। रेंजर बोले-अब तक कोई सुराग नहीं मिला, जांच जारी बाकी गांव के कोटवार रघुवीर वनवासी ने बताया कि उन्हें गांव की ओर जानवर आने की सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने ग्रामीणों को सतर्क रहने और रात में अकेले घर से बाहर न निकलने की मुनादी कराई है। रेंजर जगदीश वासपे ने पुष्टि की कि सूचना मिलने पर टीम मौके पर गई थी। उन्होंने बताया कि अभी तक बाघ के पग मार्क नहीं मिले हैं, लेकिन दिन में एक बार फिर जाकर जांच की जाएगी, जिसके बाद ही बाघ की उपस्थिति की पुष्टि हो पाएगी। ग्रामीणों के अनुसार, शहपुरा वन परिक्षेत्र बांधवगढ़ नेशनल पार्क से सटा हुआ है। पिछले दो-तीन सालों में भी इस क्षेत्र के अन्य गांवों में बाघ देखे जाने की घटनाएं सामने आई हैं।
सतना जिले के कोटर थाना क्षेत्र के गोरैया में एक 24 वर्षीय सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर से अभद्रता और धमकी देने के मामले में पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 78, 79, 126(2) और 189(2) के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं। यह घटना 10 जनवरी की दोपहर को हुई थी। कचरे के ढेर का वीडियो बनाने पर की अभद्रतापुलिस के अनुसार, युवती अपने भाई के साथ एक निजी स्कूल से लौट रही थी। वापसी के दौरान नदी की ओर जाते समय उसने रास्ते में कचरे का ढेर देखा और अपने मोबाइल पर उसका वीडियो बनाने लगी। इसी दौरान, आधा दर्जन असामाजिक तत्व वहां आ धमके और युवती से अभद्रता करते हुए उसे वीडियो बनाने से रोकने लगे। एक आरोपी ने उसका फोन भी छीन लिया। पीड़िता ने मदद के लिए शोर मचाया, जिसके बाद कई ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों को देखकर आरोपियों ने युवती का फोन वापस कर दिया। पुलिस ने इन 6 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की इस मामले में पुलिस ने युवती की शिकायत पर हनी, सलमान, महदूद और सैफ सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पीड़िता ने घटनाक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और कानूनी कार्रवाई शुरू की।
बलरामपुर रामानुजगंज जिले में मकर संक्रांति के अवसर पर 3 दिवसीय प्रसिद्ध तातापानी महोत्सव की शुरुआत हो गई है। पहले दिन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए। उन्होंने तपेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में स्थित प्राचीन शिव चबूतरे पर पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। इसके बाद सीएम ने 60 फीट ऊंची भगवान शिव की प्रतिमा के पास पतंग भी उड़ाई। वहीं, मुख्यमंत्री ने जिले में 655 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन भी किया। इसके साथ ही हॉस्टल, भवन, सरकारी दफ्तर बनाने की घोषणा भी की। जिले में होंगे करोड़ों के विकास कार्य मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जिले को 655 करोड़ रुपए से अधिक की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपने वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, किसानों को उपज का उचित मूल्य, महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख से अधिक महिलाओं को प्रतिमाह 1,000 रुपये और 5 लाख से अधिक भूमिहीन किसानों को सहायता राशि प्रदान करने का उल्लेख किया। रामलला दर्शन योजना से अब तक 40 हजार से अधिक हितग्राही लाभान्वित हुए हैं। आयोजन के लिए हर साल दी जाएगी 25 लाख की राशि मुख्यमंत्री ने चार प्रमुख घोषणाएं भी कीं। इनमें बलरामपुर जिला मुख्यालय में शासकीय महिला कर्मचारियों के लिए ट्रांजिट हॉस्टल, डाइट संचालन के लिए भवन, जिला पंजीयन कार्यालय भवन और तातापानी महोत्सव के आयोजन हेतु प्रतिवर्ष 25 लाख रुपये की राशि प्रदान करना शामिल है। 200 जोड़ों का सामूहिक विवाह भी हुआ तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री साय ने विशाल जनसमूह को संबोधित किया। उन्होंने मकर संक्रांति को सूर्य उपासना का पर्व बताया, जो भारतीय संस्कृति, एकजुटता और समृद्धि का प्रतीक है। मुख्यमंत्री ने तातापानी को आस्था का प्रमुख केंद्र बताते हुए श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूर्ण होने की कामना की और मकर संक्रांति, लोहड़ी तथा पोंगल पर्व की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत विवाह बंधन में बंधे 200 जोड़ों को भी नवदांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री ने अलग-अलग विभागों द्वारा लगाए गए 25 स्टॉलों का अवलोकन किया। उन्होंने पारंपरिक हस्तशिल्प, आदिवासी व्यंजन और नवाचारों की सराहना की। इस अवसर पर कृषि मंत्री रामविचार नेताम, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
जोधपुर में पिता और पुत्री के रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। पिता ने अपनी ही दो पुत्रियों से रेप किया। बेटियों ने हिम्मत जुटाकर ई मेल कर पुलिस को जानकारी दी। इसके आधार पर मामला दर्ज किया गया। फिलहाल मुकदमे की सूचना मिलने पर पिता फरार हो गया। यह घटना जोधपुर पूर्व के एक थाने के इलाके की है। यहां की एक बस्ती में रहने वाली बेटियों ने ई-मेल से पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि पिता पिछले 12 साल से उनके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बना रहा था। दोनों बेटियां नाबालिग हैं एक कॉलेज में पढ़ती है, जबकि दूसरी स्कूल में। पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मामला उजागर होने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और FSL टीम को भी बुलाया। आरोपी पिता मजदूरी का काम करता है। नागौरी गेट थाना प्रभारी दिनेश ने बताया कि, ई-मेल पर शिकायत मिलने के बाद बेटियों से संपर्क किया गया। फिर मां के साथ थाने पहुंचकर उन्होंने डिटेल में बताया कि पिता ने 6 साल की उम्र से ही डराकर-धमकाकर उनका यौन शोषण शुरू कर दिया था। जब उन्होंने मां को इस बारे में बताया, तो आरोपी ने मां को भी जान से मारने की धमकी दी। कुछ दिनों पहले भी आरोपी ने एक बेटी के साथ रेप किया और 15 साल की दूसरी बेटी के साथ गलत करने की कोशिश की। विरोध करने पर उसने पूरे परिवार के साथ मारपीट की। इसके बाद बेटियों ने साहस जुटाकर पुलिस को ई-मेल से जानकारी दी। इस घटना के बाद जब मां ने विरोध किया, तो आरोपी घर से भाग गया। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है। थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि बेटियों ने ईमेल के जरिए सूचना दी थी। जिसमें बताया कि उनका पिता उनके साथ 12 साल से यौन शोषण कर रहा था। इस पर मामला दर्ज किया गया है। पिता की तलाश की जा रही है। --- ये खबर भी पढ़ें 12 साल की बेटी से रेप करने-वाले पिता को जीवनभर-जेल:हाईकोर्ट ने खारिज की अपील; कहा- यह भरोसे का कत्ल, नारी गरिमा से समझौता नहीं राजस्थान हाईकोर्ट (जोधपुर) की डिवीजन बेंच ने 12 साल की नाबालिग बेटी से रेप करने वाले पिता पर अहम फैसला सुनाया। हाईकोर्ट ने अपील खारिज करते हुए निचली अदालत द्वारा सुनाई गई 'मृत्यु तक आजीवन कारावास' की सजा को बरकरार रखा है। जस्टिस विनीत कुमार माथुर और जस्टिस चंद्रशेखर शर्मा की खंडपीठ ने 8 जनवरी 2026 को सुनवाई करते हुए आदेश दिया कि सरकार पीड़िता को 7 लाख रुपए का मुआवजा दे। (पूरी खबर पढ़ें)
उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा-2023 और UPPSC RO/ARO परीक्षा 2023 के पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जांच को निर्णायक मोड़ पर पहुंचा दिया है। लखनऊ में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत 17 अभियुक्तों के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल कर यह साफ कर दिया है कि यह केवल नकल या पेपर लीक का मामला नहीं, बल्कि एक संगठित आर्थिक अपराध था। जांच में करोड़ों रुपए की अवैध कमाई, संपत्तियों की खरीद-फरोख्त और अंतरराज्यीय नेटवर्क का खुलासा हुआ है। पेपर लीक से मनी लॉन्ड्रिंग तक पहुंची जांच ईडी की जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने भर्ती परीक्षाओं के प्रश्नपत्र परीक्षा से पहले लीक कर अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराए। इसके बदले मोटी रकम वसूली गई, जिसे बाद में अलग-अलग खातों, नकद लेन-देन और संपत्तियों में निवेश कर छिपाने की कोशिश की गई। यही रकम ईडी की जांच में ‘प्रोसीड्स ऑफ क्राइम’ के तौर पर सामने आई। 1.02 करोड़ की संपत्तियां पहले ही हो चुकी हैं अटैच फॉलो-अप जांच में ईडी ने पहले ही 1.02 करोड़ रुपए की संपत्तियों को अटैच किया है। इनमें प्लॉट, फ्लैट, बैंक खाते और वाहन शामिल हैं। जांच एजेंसी का कहना है कि ये सभी संपत्तियां पेपर लीक से हुई अवैध कमाई से खरीदी गई थीं। अटैचमेंट को न्यायिक प्रक्रिया में वैध ठहराया जा चुका है। हरियाणा और मध्यप्रदेश तक फैला नेटवर्क ईडी की जांच में यह भी सामने आया कि परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों को हरियाणा के मानेसर और मध्यप्रदेश के रीवा के रिसॉर्ट्स में ठहराया गया था। यहां उन्हें लीक हुए प्रश्नपत्र और उत्तर रटवाए गए। इसके बाद तय रणनीति के तहत उन्हें परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया गया। तीन राज्यों में फैला पेपर लीक नेटवर्क ईडी और जांच एजेंसियों की अब तक की पड़ताल में सामने आया है कि उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती और RO/ARO पेपर लीक का नेटवर्क केवल एक राज्य तक सीमित नहीं था। यह संगठित गिरोह कम से कम तीन राज्यों में सक्रिय रूप से काम कर रहा था। उत्तर प्रदेश से हुई साजिश की शुरुआत जांच में सामने आया है कि नेटवर्क का मुख्य संचालन उत्तर प्रदेश से किया जा रहा था। यहीं से प्रश्नपत्र लीक करने की साजिश रची गई, अभ्यर्थियों से संपर्क साधा गया और मोटी रकम की वसूली की गई। भर्ती परीक्षाओं से जुड़े अधिकतर लिंक उत्तर प्रदेश से जुड़े पाए गए हैं। हरियाणा में अभ्यर्थियों की ‘सेटिंग’ ईडी की जांच के अनुसार, लीक किए गए प्रश्नपत्र देने के लिए अभ्यर्थियों को हरियाणा के मानेसर स्थित रिसॉर्ट्स में ठहराया गया। परीक्षा से पहले उम्मीदवारों को वहीं प्रश्न और उत्तर रटवाए गए, ताकि वे बिना किसी शक के परीक्षा पास कर सकें। मध्य प्रदेश बना सुरक्षित ठिकाना नेटवर्क ने मध्य प्रदेश के रीवा को भी अपने ऑपरेशन का हिस्सा बनाया। यहां अभ्यर्थियों को छिपाकर रखा गया और परीक्षा से पहले अंतिम तैयारी कराई गई। जांच एजेंसियों को रीवा में कई संदिग्ध ठिकानों की जानकारी मिली है। और राज्यों तक फैलने की आशंका ईडी का कहना है कि फिलहाल नेटवर्क के तीन राज्यों में सक्रिय होने की पुष्टि हुई है, लेकिन मनी ट्रेल और डिजिटल डेटा की फॉरेंसिक जांच जारी है। आने वाले दिनों में इस रैकेट के तार अन्य राज्यों से जुड़ने की भी प्रबल संभावना जताई जा रही है। बैंक खातों में संदिग्ध लेन-देन ने खोली पोल ईडी को आरोपियों के बैंक खातों में परीक्षा विज्ञप्ति जारी होने के बाद और परीक्षा से ठीक पहले व बाद में भारी नकद जमा और संदिग्ध ट्रांजैक्शन मिले। इन लेन-देन ने यह साफ किया कि पेपर लीक कोई छिटपुट घटना नहीं, बल्कि योजनाबद्ध आर्थिक अपराध था। रवि अत्री और सुभाष प्रकाश की अहम भूमिका जांच में यह भी उजागर हुआ है कि रवि अत्री और सुभाष प्रकाश ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर दोनों परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक किए। ईडी के अनुसार, RO/ARO परीक्षा से मिली रकम का इस्तेमाल आगे पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कराने में किया गया। UPSTF की FIR से शुरू हुई थी कार्रवाई ईडी ने यह जांच यूपी पुलिस और UPSTF द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर शुरू की थी। ये एफआईआर IPC, उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम और आईटी एक्ट की धाराओं में दर्ज की गई थीं। बाद में मनी लॉन्ड्रिंग का एंगल सामने आने पर ईडी ने केस अपने हाथ में लिया। मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी 19 नवंबर 2024 को ईडी ने इस पूरे नेटवर्क के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया था। इसके बाद लगातार पूछताछ, डिजिटल सबूतों और मनी ट्रेल के आधार पर अब पूरक आरोप पत्र दाखिल किया गया है। ईडी सूत्रों के मुताबिक, यह फॉलो-अप कार्रवाई अभी अंतिम नहीं है। मनी ट्रेल और नेटवर्क से जुड़े कुछ और नाम जांच के दायरे में हैं। आने वाले दिनों में इस मामले में और गिरफ्तारियां और संपत्ति जब्ती की कार्रवाई हो सकती है, जिससे यूपी की भर्ती परीक्षाओं में हुए सबसे बड़े घोटालों में से एक की पूरी तस्वीर सामने आने की उम्मीद है।
बाड़मेर जिले में लिए गए खाद्य सैंपल जांच में अमानक पाए जाने के बाद कोर्ट ने बड़ी कार्रवाई की है। फूड इंस्पेक्टर की ओर से पेश किए गए मामलों में 13 फर्मों पर कुल 22 लाख 41 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। कार्रवाई में घी सहित अलग-अलग खाद्य पदार्थ शामिल हैं। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण जयपुर और जिला कलेक्टर बाड़मेर के निर्देशन में जिले में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने समय-समय पर अलग-अलग फर्मों से खाद्य सैंपल लिए थे। एक फर्म पर तीन घी ब्रांड में मिलावट फर्म मैसर्स कृतिका ट्रेडर्स, कृषि उपज मंडी बाड़मेर से तीन अलग-अलग ब्रांड के घी के सैंपल लिए गए थे। जांच में तीनों ब्रांड अमानक पाए गए। इस एक फर्म पर ही कुल 9 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई खाद्य विभाग के अनुसार जिले में मिलावट के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वाली फर्मों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सतना जिले में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जिलेभर में चलाए गए अभियान के तहत अब तक 15 दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह कार्रवाई उस समय तेज की गई, जब कृपालपुर निवासी 27 वर्षीय दुर्गेश केवट चाइनीज मांझे से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दुर्गेश केवट की गर्दन पर मांझे से गहरा कट लग गया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इस घटना के बाद पुलिस ने जिलेभर में सख्त जांच शुरू की। एसपी ने दुकानदारों को दी चेतावनी पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में चाइनीज मांझा और अन्य प्रतिबंधित सामग्री की बिक्री रोकने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाए। पुलिस टीमों ने शहरी और ग्रामीण इलाकों में पतंग और मांझा बेचने वाली दुकानों की जांच की। शहर अनुभाग के तीन थानों में कुल 11 मामले दर्ज किए गए हैं। कोलगवां थाना क्षेत्र में माधवगढ़, कृष्णनगर, कबाड़ी टोला, लखन चौक-टिकुरिया टोला और नईबस्ती की 5 दुकानों से 27 चाइनीज मांझा रोल जब्त किए गए। इस मामले में रवि गुप्ता, विजय कुमार अग्रवाल, कृष्णा कुमार लोधी, राज गुप्ता, गुड्डा जायसवाल, रामलखन गुप्ता और राजाराम गुप्ता सहित 2 अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया। स्टेशन रोड और सिविल लाइन में भी कार्रवाई सिटी कोतवाली पुलिस ने स्टेशन रोड स्थित गुरुनानक जनरल स्टोर और सांई मंदिर के पास एक किराना दुकान से 5 पैकेट मांझा जब्त किए। दुकानदार साहिल बाधवानी और पुष्पेन्द्र गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। वहीं सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गढ़िया चौराहा और सोहावल में जांच के दौरान 35 छोटे-बड़े चाइनीज मांझा रोल जब्त किए गए। इस पर दुकान संचालक लाला गुप्ता और अशोक गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई की गई। चित्रकूट में भी दर्ज हुई एफआईआर जिले के अन्य क्षेत्रों में भी कार्रवाई जारी है। चित्रकूट थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक-7, नयागांव में पुलिस ने अज्जू साहू (37) और छेदानी साहू (36) की दुकानों से 23 चाइनीज मांझा रोल जब्त कर एफआईआर दर्ज की। पुलिस ने साफ कहा है कि प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने या इस्तेमाल करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
गोरखपुर का गोरखनाथ मंदिर। इसे नाथ पीठ (गोरक्षपीठ) का मुख्यालय भी माना जाता है। उत्तरप्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस पीठ के पीठाधीश्वर हैं। मंदिर परिसर में मकर संक्रांति के दिन से माह भर तक चलने वाला खिचड़ी मेला यहां का प्रमुख आयोजन है। इसका शुमार उत्तर भारत के बड़े आयोजनों में होता हैं। इस दौरान उत्तर प्रदेश, बिहार,नेपाल और अन्य जगहों से लाखों लोग गुरु गोरक्षनाथ को खिचड़ी चढ़ाने आते हैं। बतौर पीठाधीश्वर पहली खिचड़ी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चढ़ाते हैं। इसके बाद नेपाल नरेश की ओर से भेजी गई खिचड़ी चढ़ती हैं। फिर बारी आम लोगों की आती है। तब गुरु गोरखनाथ के जयकारे के बीच खिचड़ी की बरसात ही हो जाती है। कब शुरू हुई खिचड़ी चढ़ाने की परंपराबाबा गोरक्षनाथ को खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा सदियों पुरानी है। मान्यता है कि त्रेता युग में सिद्ध गुरु गोरक्षनाथ भिक्षाटन करते हुए हिमांचल के कांगड़ा जिले के ज्वाला देवी मंदिर गए। यहां देवी प्रकट हुई और गुरु गोरक्षनाथ को भोजन का आमंत्रित दिया। वहां तामसी भोजन देखकर गुरु गोरक्षनाथ ने कहा, मैं भिक्षाटन में मिले चावल-दाल को ही ग्रहण करता हूं। इस पर ज्वाला देवी ने कहा, मैं चावल-दाल पकाने के लिए पानी गरम करती हूं। आप भिक्षाटन कर चावल-दाल लाइए। गुरु गोरक्षनाथ का गोरखपुर आनागुरुगोरक्षनाथ कांगड़ा से भिक्षाटन करते हुए हिमालय की तराई स्थित गोरखपुर पहुंचे। उस समय इस इलाके में घने जंगल थे। यहां उन्होंने राप्ती और रोहिणी नदी के संगम पर एक मनोरम जगह पर अपना अक्षय भिक्षापात्र रखा और साधना में लीन हो गए। इस बीच खिचड़ी का पर्व आया। एक तेजस्वी योगी को साधनारत देख लोग उसके भिक्षापात्र में चावल-दाल डालने लगे, पर वह अक्षयपात्र भरा नहीं। इसे सिद्ध योगी का चमत्कार मानकर लोग अभिभूत हो गए। उसी समय से गोरखपुर में गुरु गोरक्षनाथ को खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा जारी है। माह भर के मेले में लाखों श्रद्धालु चढ़ाते हैं बाबा को खिचड़ीमकर संक्रांति के पावन पर्व पर हर साल नेपाल-बिहार व पूर्वाचल के दूर-दराज इलाकों से श्रद्धालु गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने आते हैं। पहले वे मंदिर के पवित्र भीम सरोवर में स्नान करते हैं। खिचड़ी मेला माह भर तक चलता है। इस दौरान के हर रविवार और मंगलवार का खास महत्व है। इन दिनों मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। मूलतः सूर्योपासना का पर्व है मकर संक्रांतिभारत में व्रतों एवं पर्वो की लंबी और विविधतापूर्ण परंपरा है। इनमें मकर संक्रांति का खास महत्व है। यह मूल रूप से सूर्योपासना का पर्व है। ऋग्वेद के अनुसार सूर्य इस जगत की आत्मा है। ज्योतिष विद्या के अनुसार सूर्य साल भर क्रमश: सभी 12 (राशियों) में संक्रमण करता है। एक से दूसरी राशि में सूर्य के प्रवेश ही संक्रांति कहलाता हैं। इस क्रम में जब सूर्य, धनु से मकर राशि में प्रवेश करता है तो मकर संक्रांति का पुण्यकाल आता है। इसमें स्नान-दान का खास महत्व है। देश के विभिन्न क्षेत्रों में इसे अलग-अलग नामों से मनाते हैं। भारतीय परंपरा में मकर संक्रांति सर्वोत्तम कालभारतीय परंपरा में मकर संक्रांति को सर्वोत्तम काल मानते हैं। इसी दिन से सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायन और सभी 12 राशियां धनु से मकर में प्रवेश करती हैं। हिंदू परंपरा में सारे शुभ कामों के शुरुआत के लिए इसे श्रेष्ठतम काल मानते हैं। यहां तक कि भीष्म पितामह ने अपनी इच्छामृत्यु के लिए इस समय की प्रतीक्षा की थी। शुभ कार्य के पूर्व स्नान से तन व दान से मन को शुद्ध किया जाता है।
आगरा में बोगस फर्म बनाकर इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) चोरी का बड़ा मामला सामने आया है। फर्म संचालक ने रजिस्ट्रेशन के बाद दो फर्मों से खरीद दिखाई। 99 करोड़ रुपए से अधिक का लेन-देन दिखाया। जांच में पता चला कि किसी सामान की खरीद-फरोख्त नहीं की गई। सिर्फ पेपर तैयार उनका अदान-प्रदान कर बोगस ITC का लाभ लिया। आरोप है कि फर्जी फर्म बनाकर 18 करोड़ रुपए के ITC की चोरी की गई। फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद फर्म का पंजीकरण निरस्त कर दिया गया है। व्यापारी पर आगरा के थाना लोहामंडी थाना में FIR दर्ज कराई गई है। अब विस्तार से पढ़िए... उपायुक्त राज्य कर खंड-12 अशोक कुमार सिंह ने थाना लोहामंडी में एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में बताया गया है कि एसके ट्रेडर्स के मालिक सुरेश कुमार चाहर की फर्म का पता अमरपुरा, जगदीशपुरा दर्शाया गया था। जांच में सामने आया कि फर्म का 27 सितंबर 2017 को विभिन्न वस्तुओं की खरीद के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया गया था। रजिस्ट्रेशन के दौरान सुरेश कुमार चाहर ने अपना स्थायी पता छतरपुर, मध्य प्रदेश बताया था। इसके साथ ही उसने अपनी फोटो, किरायानामा, रजिस्ट्री की प्रति और बैंक स्टेटमेंट भी पोर्टल पर अपलोड किए थे, जिसके आधार पर फर्म का रजिस्ट्रेशन जारी कर दिया गया। बाद में जांच के दौरान 11 दिसंबर 2018 को प्रतिकूल तथ्यों के आधार पर व्यापारी का रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया गया। इसके बावजूद व्यापारी द्वारा दो फर्मों से खरीद दिखाकर इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का दावा किया गया। जांच में पाया गया कि अजमेर की राधे इंटरनेशनल नामक फर्म से 9.48 करोड़ रुपये की ITC क्लेम की गई थी, जबकि यह फर्म फर्जी पाई गई। राधे इंटरनेशनल का रजिस्ट्रेशन पहले ही 20 नवंबर 2019 को निरस्त किया जा चुका था। ओम इंटरप्राइजेज से 3.20 करोड़ रुपए के ITC का क्लेम किया गया था जांच में सामने आया कि ओम इंटरप्राइजेज से 3.20 करोड़ रुपए के ITC का क्लेम किया गया था, जबकि इस फर्म का रजिस्ट्रेशन पहले ही 26 दिसंबर 2018 को निरस्त किया जा चुका था। जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि इस फर्म से किसी प्रकार की वास्तविक खरीद नहीं हुई थी। इन फर्जी लेन-देन की गहन जांच के दौरान व्यापारी का बड़ा घोटाला उजागर हुआ। जांच एजेंसियों को पता चला कि व्यापारी ने वास्तविक खरीद किए बिना केवल कागजी लेन-देन दिखाकर बोगस इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का लाभ लिया। बताया जा रहा है कि इस तरह व्यापारी ने फर्जी फर्में बनाकर करीब 18 करोड़ रुपए के ITC की चोरी की। ACP का ये है कहना ACP लोहामंडी गौरव सिंह ने बताया-इस मामले में धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज तैयार करने की धारा में FIR दर्ज की गई है। साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
फीस वसूलने के बाद नहीं दिया एडमिशन:स्कॉलर होम कॉलेज प्रबंधन पर जालसाजी का केस दर्ज
सतना प्रवेश प्रक्रिया में गड़बड़ी कर छात्र-छात्राओं से मोटी फीस वसूलने के मामले में स्कॉलर होम कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ सिटी कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। यह कार्रवाई बुधवार शाम को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4) और 316(2) के तहत की गई। छात्र-छात्राओं ने इस मामले की शिकायत कई बार कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से की थी। इसके बाद जांच का जिम्मा पीएमश्री महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. एससी राय को सौंपा गया। जांच में छात्रों के बयान और दस्तावेज देखे गए। जांच में सामने आया कि स्कॉलर होम कॉलेज के पास बीए एलएलबी कोर्स चलाने की पात्रता नहीं थी, इसके बावजूद कॉलेज ने छात्रों को इस कोर्स में प्रवेश दे दिया और उनसे भारी फीस वसूली। बाद में बताया डिप्लोमा कोर्स जब छात्रों ने पढ़ाई और परीक्षा को लेकर जानकारी मांगी, तो कॉलेज प्रबंधन ने कहा कि यह नियमित बीए एलएलबी नहीं, बल्कि डिप्लोमा कोर्स है। इससे छात्रों को अपने भविष्य और साल बर्बाद होने का डर सताने लगा। इस मामले से नाराज छात्रों ने छात्र संगठन ASAP की जिलाध्यक्ष अवनी सिंह के नेतृत्व में विरोध जताया। छात्रों का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन ने उनके साथ अभद्र व्यवहार भी किया। नवंबर माह में भी इस मामले को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया गया था। पहले नहीं हुई कार्रवाई छात्र नवंबर में कोतवाली थाने पहुंचे थे, लेकिन तब कोई कार्रवाई नहीं हुई। दिसंबर में उन्होंने एसपी सतना से भी शिकायत की, जहां उन्हें सिर्फ आश्वासन मिला। मंगलवार को एक बार फिर ASAP संगठन के बैनर तले कोतवाली का घेराव किया गया, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हुई। बुधवार को अवनी सिंह और डिग्री कॉलेज के चौकीदार विनोद कुमार श्रीवास्तव की शिकायत पर आखिरकार एफआईआर दर्ज की गई। अब पुलिस कॉलेज जाकर दस्तावेज जब्त करेगी और मामले की आगे की जांच करेगी। कॉलेज संचालक का नाम न होने पर छात्रों में गुस्सा इस एफआईआर में कॉलेज संचालक राजीव सोई का नाम शामिल नहीं किया गया है, जिस पर सवाल उठ रहे हैं। छात्रों का कहना है कि एडमिशन और इनकार दोनों फैसले संचालक ने लिए, तो फिर मुख्य जिम्मेदार को आरोपी क्यों नहीं बनाया गया। इसी वजह से एफआईआर की निष्पक्षता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
मेरे परदादा 10 साल इटली में रहे। उन्होंने प्रथम विश्वयुद्ध लड़ा था।मेरे दादा ने दूसरा विश्वयुद्ध लड़ा था।मेरे ताऊजी को उनकी वीरता के लिए वीर चक्र से सम्मानित किया गया।मेरे पिताजी ने 71 की लड़ाई में अपना कौशल दिखाया। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खुफिया नेटवर्क तैयार किया।मैंने आतंकवादियों को उनके बीच रहकर ही मारा है।मेरी पत्नी भारतीय सेवा में सेवाएं दे चुकी हैं। कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा- उनका परिवार चार पीढ़ी से भारतीय सेना में है। उनके परदादा सूबेदार सरदूल सिंह गंगा ने प्रथम विश्व युद्ध में लड़े थे। राज्यवर्धन के दादा मेजर उदय सिंह ने द्वितीय विश्वयुद्ध में हिस्सा लिया था। उनकी पत्नी (डॉ.) मेजर गायत्री राठौड़ भी 'ऑपरेशन पराक्रम' के दौरान प्रेग्नेंसी के बावजूद डिलीवरी से 10 दिन पहले तक सेना के साथ पाकिस्तान के खिलाफ मिशन पर रही। राठौड़ ने कहा- मेरी पत्नी के पिता भी पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना में अहम भूमिका निभा चुके हैं। साल 1971 की जंग में पाकिस्तान में 80 किलोमीटर अंदर तक जाकर रेड की थी। आज आर्मी डे पर कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का आर्मी का सफर... आतंकियों को उनके बीच जाकर किया खत्म राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा- पाकिस्तान के खिलाफ न सिर्फ मैंने बल्कि, मेरे जैसे कई जवानों ने काफी लंबे समय तक अलग-अलग मिशन पर काम किया। उस दौरान कानून नहीं कहता था, लेकिन इसके बावजूद हमने भारत की सुरक्षा और आतंकवाद के सफाए के लिए आतंकवादियों की वेशभूषा में उनकी तरह दाढ़ी रखते हुए कपड़े पहनकर उनके बीच जाकर उन्हें मारा था। उस वक्त हम छोटी-छोटी टुकड़ियों में जंगलों में रहकर आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन करते थे। हर परिस्थिति में आतंकवादियों को मारना ही हमारा एकमात्र लक्ष्य होता था। 1992 में कश्मीर में आतंकवादियों का खात्मा किया तो भागने लगे थे राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बताया- 1991 में कश्मीर में डर का माहौल तैयार हो गया था। लोग ऐसा कहने लगे थे कि कभी भी पाकिस्तान की सेना आकर कश्मीर को भारत से अलग कर देगी। तब 100-100 की संख्या में आतंकवादियों की टुकड़ियां कश्मीर में पैदल मार्च निकालती थीं। उन्होंने बताया- वर्ष 1992 में मेरी पोस्टिंग कश्मीर में हुई। जब हमारी सेना की टुकड़ी वहां पहुंची, तब हमने आतंकवादियों के खिलाफ विशेष अभियान की शुरुआत की। धीरे-धीरे हमने आतंकवादियों की टुकड़ियों का खात्मा किया। कुछ ही महीनों में आतंकवादी कश्मीर के हिस्से से भागने लगे थे। पहले बिना अनुमति आतंकवादियों पर कार्रवाई में चलता था केस राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बताया- कश्मीर में रफियाबाद इलाका पाकिस्तान की सरहद से सिर्फ 30 किलोमीटर दूर था। उस समय पाकिस्तान की सेना ने आतंकवादियों की मदद के लिए सीमा पर काफी बमबारी और फायरिंग की। उस वक्त केंद्र सरकार की तरफ से तो हमें कोई आदेश नहीं मिलते थे। लेकिन भारत के सैनिकों ने तब पाकिस्तान में घुसकर सैनिकों और आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने कहा- हमारी एक विशेष टुकड़ी का गठन ही सिर्फ आतंकवादियों को सजा देने के लिए किया गया था। उसे सरहद पार कर पाकिस्तान भेजा जाता था। हम उनके बंकरों के साथ उन्हें खत्म करके आते थे। इसमें बड़ी रिस्क होती थी। कई बार हमारे सैनिकों और अधिकारियों के खिलाफ केस भी चलते थे। कहा जाता था- आखिर आप लोगों ने दिल्ली (तत्कालीन केंद्र सरकार) की बिना अनुमति के कार्रवाई कैसे की। परंतु आज हालात बदल चुके हैं। आज सेना आतंकवादियों के घर में घुसकर उन्हें मार रही है। मेजर गायत्री राठौड़ बोलीं- बेटी की डिलीवरी से 10 दिन पहले सेना के साथ काम किया कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की धर्मपत्नी डॉक्टर मेजर गायत्री राठौड़ ने बताया- मैं आर्मी मेडिकल कोर में बतौर मेजर काम कर रही थी। उस वक्त देश की पार्लियामेंट पर अटैक हुआ था। इसके बाद भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन पराक्रम' शुरू किया था। उस वक्त मेरी प्रेग्नेंसी का चौथा महीना चल रहा था। मेरी बेटी की डिलीवरी से 10 दिन पहले तक मैं भारतीय सेना के साथ ही काम कर रही थी। हम लोग महाजन और सूरतगढ़ वाले एरिया में सेना के स्पेशल ऑपरेशन पर काम कर रहे थे। तब मुझे कभी भी प्रेग्नेंसी के बावजूद वहां अजीब नहीं लगा। बल्कि, सभी लोगों ने मेरा ध्यान रखा। हर भारतीय को सेना का हिस्सा होना चाहिए डॉक्टर मेजर गायत्री राठौड़ ने बताया- भारतीय सेवा में अपनी सेवा देकर मुझे गर्व महसूस होता है। मुझे लगता है कि हर भारतीय को सेना का हिस्सा होना चाहिए। उन्हें कुछ वक्त सेना के लिए जरूर काम करना चाहिए। क्योंकि सेना का जो जज्बा होता है, वह आपको जाति-धर्म-क्षेत्र से ऊपर उठकर सिर्फ देश के लिए सोचने का विचार देता है। जो हमारे राष्ट्र के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है। राठौड़ बोले- आर्मी डे अनकहे बलिदानों की याद दिलाने का दिन राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बताया- आर्मी डे केवल एक तारीख या परेड का दिन नहीं है। यह उन अनगिनत खामोश रातों, अधूरी नींद, चौकस आंखों और अनकहे बलिदानों की याद दिलाने का दिन है, जो किसी भी सैनिक के जीवन का हिस्सा होते हैं। राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कह कि- कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों से लेकर खेल के मैदान और अब जनसेवा के मंच तक, उनका सफर इसी बात का इशारा करता है कि सैनिक की भूमिका बदल सकती है, लेकिन उसकी सोच, अनुशासन और सिद्धांत कभी नहीं बदलते। 1921 में नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में परदादा ने जीता था पदक राज्यवर्धन राठौड़ का जन्म जैसलमेर में हुआ। उनका परिवार चार पीढ़ियों से भारतीय सेना से जुड़ा रहा है। उनके परदादा सूबेदार सरदूल सिंह गंगा जैसलमेर रिसाला में कार्यरत रहे। साल 1921 में राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में उन्होंने एक रजत और एक कांस्य पदक जीता और उत्कृष्ट सेवा के लिए इंडियन डिस्टिंग्विश्ड सर्विस मेडल से सम्मानित हुए। प्रथम विश्व युद्ध के दौरान उन्होंने सोमालि लैंड और मिस्र में सेवाएं दीं। करीब 9 सालों तक इटली में युद्धबंदी भी रहे। उनके दादा मेजर उदय सिंह ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान बलूचिस्तान के चमन क्षेत्र में सेवाएं दीं। ताऊजी ब्रिगेडियर जगमाल सिंह 13 ग्रेनेडियर्स में रहे और वर्ष 1965 के युद्ध में हिस्सा लिया। वर्ष 1971 के भारत-पाक युद्ध में अद्वितीय वीरता के लिए उन्हें वीर चक्र से सम्मानित किया गया। राज्यवर्धन के पिता कर्नल लक्ष्मण सिंह कमांडिंग ऑफिसर रहे कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के पिता कर्नल लक्ष्मण सिंह राठौड़ 9 ग्रेनेडियर्स (मेवाड़) के कमांडिंग ऑफिसर रहे। उन्होंने 1965 और 1971 के युद्धों में अग्रिम मोर्चों पर नेतृत्व किया। पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तान के भीतर तक रणधार अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं उनके नाना धूम सिंह आईपीएस राजस्थान पुलिस में सेवाएं दे चुके हैं। उन्हें राष्ट्रपति पदक से सम्मानित भी किया जा चुका है। राज्यवर्धन राठौड़ को मिला था स्वॉर्ड ऑफ ऑनर राज्यवर्धन राठौड़ ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी पुणे से प्रशिक्षण लिया है। जहां उन्हें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया और प्रतिष्ठित ब्लेजर सम्मान मिला। इसके बाद इंडियन मिलिट्री अकादमी में सर्वश्रेष्ठ कैडेट रहने पर उन्हें स्वॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। 9 ग्रेनेडियर्स (मेवाड़) के साथ कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों में शामिल रहे। इसके लिए पलटन को गवर्नर साइटेशन और आर्मी चीफ साइटेशन जैसे सम्मान मिले। .... आर्मी डे पर राजस्थान के वीर जवानों से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए... 1. राजस्थान के मेजर ने चीनी सैनिकों की लाशें बिछा दीं:तीन महीने बाद भी फायरिंग की पोजीशन में मोर्चे पर मिले थे बहादुर जवानों के शव भारतीय सैन्य इतिहास में रेजांगला की लड़ाई सबसे चर्चित लड़ाइयों में से एक है। इस लड़ाई में भारतीय सेना के 124 फौजियों ने 1300 से अधिक चीनी सैनिकों का आखिरी सांस तक मुकाबला किया। पूरी खबर पढ़िए... 2. राजस्थान के लेफ्टिनेंट-जनरल, जो पंडित नेहरू से भिड़ गए थे:पूछा था- आपके पास प्रधानमंत्री पद का कितना अनुभव?; गांधी पर उठाए थे सवाल देश के बंटवारे के समय राजस्थान में जन्मे लेफ्टिनेंट जनरल नाथू सिंह सेना में थे। वे अपने बेबाक अंदाज और निडरता के कारण काफी चर्चित रहे थे। पूरी खबर पढ़िए..,
हरियाणा की औद्योगिक नगरी पानीपत जिले के थाना सेक्टर-29 क्षेत्र में ऑनलाइन गेमिंग के जानलेवा शौक ने एक हंसते-खेलते परिवार को तबाह कर दिया। विकास नगर की गली नंबर-1 में रहने वाले एक युवक ने ऑनलाइन गेम एवीएटर में लाखों रुपए हारने और भारी कर्ज में डूबने के कारण मानसिक तनाव में आकर आत्महत्या कर ली। युवक ने अपने घर पर ही पंखे पर दुपट्टे से फंदा लगा लिया। पत्नी ने जब कमरे का दरवाजा खटखटाया तो वह खुला नहीं। इसके बाद खिड़की से भीतर झांक कर देखा तो उसे घटना का पता लगा। शव को फंदे पर लटका देख पत्नी ने इसकी सूचना परिवार, स्थानीय लोगों व पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी आवश्यक कार्रवाई करने के बाद शव को सिविल अस्पताल भिजवाया, जहां उसका पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया है। पुलिस मामले की कार्रवाई कर रही है। यहां सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए, क्या है पूरा मामला... तीन साल पहले बंधा था वैवाहिक बंधन मेंमृतक की पहचान राजेश कुमार के बेटे अक्षय कुमार के रूप में हुई है। वह मूलरूप से गांव कुडलान का रहने वाला था। करीब 3 साल पहले ही उसकी शादी हुई थी और उसका एक छोटा बच्चा भी है। वह विकास नगर में किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहकर मेहनत-मजदूरी कर रहा था। उसकी पत्नी ने बताया कि अक्षय पर अमीन बनने की धुन सवार थी। इसलिए, वह मोबाइल फोन पर लगा रहता था। अक्षय अक्सर अपने फोन पर गेम खेलता रहता था, जो धीरे-धीरे उसकी लत में तब्दील हो गया। चंद रुपए की जीत से शुरू हुआ मौत का खेलपरिजन के अनुसार, अक्षय ने एवीएटर गेम की शुरुआत बहुत छोटे दांव से की थी। शुरुआत में कुछ छोटी जीत ने उसे उत्साहित किया और उसे लगा कि वह इसके जरिए आसानी से पैसे कमा सकता है, लेकिन यह जीत केवल एक जाल थी। जैसे-जैसे वह खेल में आगे बढ़ा, जीत की उम्मीद में उसने बड़ा निवेश शुरू किया। एक के बाद एक हार ने उसे बुरी तरह तोड़ दिया। हार की भरपाई करने के चक्कर में अक्षय ने अलग-अलग जगहों से कर्ज लेना शुरू कर दिया। कर्ज का दबाव और मानसिक प्रताड़नादेखते ही देखते अक्षय कर्ज के ऐसे दलदल में फंस गया, जिससे निकलना उसे नामुमकिन लगने लगा। गेम में पैसे हारने और कर्जदारों के दबाव के चलते वह मानसिक तनाव में रहने लगा। घर में छोटे बच्चे और पत्नी की जिम्मेदारी के बीच आर्थिक तंगी ने उसे तोड़ दिया। इसी मानसिक क्लेश के चलते अक्षय ने विकास नगर स्थित अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना सेक्टर-29 पुलिस ने शुरू की जांचघटना की सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-29 पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवाया। पुलिस अब अक्षय के मोबाइल फोन की जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने किस-किस प्लेटफॉर्म पर कितना पैसा लगाया था और कर्ज देने वाले लोग उसे किस तरह परेशान कर रहे थे?
मकर संक्रांति पर्व पर मां गंगा के तट पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। तड़के से ही हर-हर गंगे, नमामि गंगे, नमामि माते के जयघोष से माहौल भक्तिमय हो गया है। श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर मंदिरों में पूजा-अर्चना के बाद अन्न, वस्त्र, द्रव्य का दान कर पुण्य का लाभ कमाया। सुबह 7 बजे तक काशी विश्वनाथ मंदिर और गंगा घाट पर 2 लाख से अधिक लोग पहुंचे। काशी के विभिन्न घाटों पर भीड़ वाराणसी के दशाश्वमेध घाट के साथ ही शीतला घाट, पंचगंगा घाट, असि घाट से लेकर गंगा गोतमी संगम कैथी में भी आस्था का रेला सुबह से ही नजर आया और लोगों ने गंगा स्नान करने के साथ ही दान पुण्य भी किया। वहीं, सुबह बाबा दरबार में भी दर्शन पूजन का दौर चला रहा है और खिचड़ी बाबा मंदिर में भी जाकर आस्थावानों ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया। तस्वीरें देखिए.... पुलिस प्रशासन जल और थल में अलर्ट मकर संक्रांति पर गंगा में स्नान करने आए श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 25 नावों पर सवार 100 जवान मुस्तैद हैं। इनमें जल पुलिस, एनडीआरएफ, पीएसी की फ्लड यूनिट के जवान शामिल हैं। प्रमुख घाटों पर बैरिकेडिंग की गई है। घाटों पर थानों की पुलिस भी तैनात है। घाट से लेकर गंगा में आस्थावानों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह पुलिस व प्रशासन सतर्क है। मकर संक्रांति का महत्व पंडित विकास ने बताया - मकर संक्रांति के दिन उड़द की दाल का विशेष महत्व है। इसलिए इस दिन उड़द की दाल और चावल मिलाकर खिचड़ी बनाई जाती है और भगवान को भोग लगाया जाता है। इसी के साथ खिचड़ी का दान करना भी लाभकारी रहता है। खिचड़ी के अलावा और इस दिन सूर्य देव को काले तिल मिलाकर अर्घ जरूर देना चाहिए। साथ ही तिल, गुड, वस्त्र, कंबल आदि का दान भी करना चाहिए। ऐसा करने से सूर्य देव की कृपा प्राप्ति होती है। साथ ही जीवन में सुख समृद्धि आती है। काशी विश्वनाथ मंदिर में 5 द्वार से मिल रहा प्रवेश बाबा विश्वनाथ के धाम में स्नान के बाद लोग खिचड़ी चढ़ाने पहुंच रहे तो कुछ दर्शन करने। मंदिर प्रशासन द्वारा 5 द्वार से प्रवेश कराया जा रहा है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने कहा- हमारी प्राथमिकता है कि ज्यादा समय श्रद्धालुओं को लाइन में न खड़ा होना पड़े इसलिए प्रयाप्त बैरिकेडिंग भी कर दी गई है। आज प्रोटोकॉल भी बंद है इसके आलावा स्पर्श दर्शन भी नहीं कराया जा रही। मकर संक्रांति पर मां गंगा संग भगवान सूर्य की उतारी आरती प्रकृति संरक्षण के पुण्य स्मरण मकर संक्रांति के अमृत पर्व पर नमामि गंगे ने उल्लास - समरसता व पर्यावरण संरक्षण की कामना करते हुए सनातन के सूर्य और प्रकृति की देवी मां गंगा की आरती उतार कर अभिनंदन किया। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला के संयोजन में राष्ट्रध्वज और स्वच्छता स्लोगन लिखी तख्तियों के माध्यम से संस्कृति और प्रकृति के संरक्षण का संदेश दिया।
राज्य सरकार की पंच गौरव योजना के तहत वन विभाग नई पहल कर जिलेभर में नीम के पेड़ों की क्यूआर कोडिंग करने जा रहा है। इसके लिए वन विभाग ने एक क्यूआर कोड जारी किया है। कोई भी आमजन आसपास के बड़े नीम के पेड़ की जानकारी देकर (नाम, पता, मोबाइल नंबर सहित) क्यूआर कोड स्कैन कर फॉर्म भर सकता है। इसके बाद वन विभाग की टीम पहुंचकर पेड़ की क्यूआर कोडिंग करेगी। 20-25 किलोग्राम कार्बन डाईऑक्साइड सोखता है नीम जानकारी देने वाले व्यक्ति को विभाग की ओर से प्रमाण पत्र और उपहार भी दिए जाएंगे। यह पहल जन भागीदारी से नीम के पेड़ों की जनगणना और डाटाबेस तैयार करने में मदद के लिए की गई है। नीम सबसे महत्वपूर्ण औषधीय वनस्पतियों में से एक है। इसके पत्ते, छाल, बीज, फल और तेल से कई बीमारियों का इलाज होता है। ये पर्यावरण के लिए वायु शोधक है, प्रदूषण कम करता है और मिट्टी की उर्वरता बढ़ाता है। एक बड़ा नीम का परिपक्व पेड़ 10-15 मीटर ऊंचा होता है और औसतन सालाना 20-25 किलोग्राम कार्बन डाईऑक्साइड सोखता है। डीएफओ पी बालामुरुगन ने बताया कि जिलेभर में कितने नीम के पेड़ हैं, इसका डेटाबेस तैयार करवाया जा रहा है। वन विभाग ने एक क्यूआर कोड जारी किया है, जिसे स्कैन कर एक फॉर्म खुलेगा। इसमें आपके बारे में सामान्य जानकारी और आपके आसपास के बड़े नीम के पेड़ की जानकारी देनी होगी। इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर संबंधित पेड़ की क्यूआर कोडिंग करेगी। जानकारी देने वाले लोगों को सर्टिफिकेट और उपहार दिया जाना भी योजना का हिस्सा है। नर्सरी में एकत्र कर रहे बीज किशनगढ़ और घूघरा नर्सरी में नीम के बीज एकत्रित किए जा रहे हैं। इनसे तैयार पौधों को अगले मानसून में 'एक व्यक्ति एक नीम का पेड़' अभियान के तहत वितरित किया जाएगा। इससे पर्यावरण संरक्षण, जैव विविधता बढ़ेगी और कार्बन उत्सर्जन कम होगा। यह योजना न केवल नीम के संरक्षण को बढ़ावा देगी, बल्कि आम लोगों को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ेगी।
4 करोड़ के फर्जी क्लेम भुगतान का मामला:17 आरोपियों के खिलाफ CBI कोर्ट में चार्जशीट पेश
सतना ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी के करीब 4 करोड़ रुपये के फर्जी बीमा क्लेम भुगतान मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने इस मामले में 17 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। यह चार्जशीट जबलपुर स्थित सीबीआई स्पेशल कोर्ट में करीब डेढ़ साल बाद पेश की गई है। सीबीआई कोर्ट के विशेष न्यायाधीश रूपेश कुमार गुप्ता ने सभी आरोपियों को जमानती वारंट जारी करते हुए 19 जनवरी को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। कंपनी के बड़े अधिकारी भी आरोपी इस मामले में ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी के तत्कालीन डिवीजनल मैनेजर आरसी परतेती और डेवलपमेंट ऑफिसर विजय कुमार मोंगिया सहित कुल 17 लोगों को आरोपी बनाया गया है। आरोपियों पर धोखाधड़ी, जालसाजी और भ्रष्टाचार से जुड़ी धाराओं में केस दर्ज है। कैसे हुआ 4 करोड़ का फर्जीवाड़ा पूरा मामला मई 2022 का है। उस समय तेंदूपत्ता संग्रहण करने वाली 7 फर्मों ने ओरिएंटल इंश्योरेंस की सतना शाखा में अपने गोदामों का बीमा कराया था। इन फर्मों के 14 प्रोप्राइटर्स के नाम पर बीमा पॉलिसियां जारी की गई थीं। इसके कुछ ही समय बाद प्रोप्राइटर्स ने दावा किया कि 13-14 जून 2022 की रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे गोदामों में रखा तेंदूपत्ता जल गया। इसके आधार पर बीमा कंपनी ने सितंबर 2022 में करीब 4 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया। जांच में खुला फर्जीवाड़ा बीमा होने के तुरंत बाद आग लगने और इतनी जल्दी क्लेम पास होने पर कंपनी के उच्च अधिकारियों को शक हुआ। जांच में सामने आया कि जिन गोदामों में आग लगने की बात कही गई, वहां बिजली का कनेक्शन ही नहीं था। यानी शॉर्ट सर्किट से आग लगने का दावा पूरी तरह झूठा था। इस फर्जीवाड़े की शिकायत मई 2024 में सीबीआई से की गई। इसके बाद सीबीआई ने सतना, जबलपुर और छिंदवाड़ा में आरोपियों के दफ्तरों और घरों पर छापे मारे। करीब डेढ़ साल की जांच के बाद अब चार्जशीट दाखिल की गई है। ये हैं इस मामले के आरोपी सीबीआई ने जिन लोगों को आरोपी बनाया है, उनमें आरसी परतेती (तत्कालीन डिवीजनल मैनेजर, ओरिएंटल इंश्योरेंस, सतना), विजय कुमार मोंगिया (डेवलपमेंट ऑफिसर), श्रीचंद्र अग्रवाल (एजेंट, सतना), सुनील गर्ग (सर्वेयर एवं लॉस असेसर, इंदौर), बृजेश यादव (इंवेस्टीगेटर), सुनील पांडेय (एसके तेंदू लीव्स), अनिल पांडेय (वीके ट्रेडिंग), प्रशांत पांडेय (विंध्याचल एंटरप्राइजेज), दीपक पांडेय (डीके ट्रेडिंग), रामनंद द्विवेदी (आरएन ट्रेडिंग कंपनी), फक्कड़ (पीसी ट्रेडिंग), राजराखन तिवारी, चंद्रबली दाहिया, साजन वर्मा, मनोज शर्मा, रन्नू पांडेयसहित कुल 17 आरोपी शामिल हैं।
ग्वालियर व्यापार मेले में वाहनों पर 50 प्रतिशत आरटीओ शुल्क में छूट की घोषणा के बाद ऑटोमोबाइल सेक्टर में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है। छूट का ऐलान होते ही दोपहिया और चार पहिया वाहनों की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। मेले में इस बार छोटे-बड़े वाहनों के लिए करीब 35 से 40 शोरूम बनाए गए हैं, जहां अब गाड़ियों की डिस्प्ले भी शुरू हो चुकी है। आरटीओ छूट की घोषणा के बाद पहले अधूरे पड़े शोरूम के निर्माण कार्य में भी तेजी आ गई है। मकर संक्रांति के अवसर पर ऑटोमोबाइल सेक्टर में भारी भीड़ उमड़ी। लोग बड़ी संख्या में अपनी पसंद के वाहनों की जानकारी लेने पहुंचे, वहीं कई ग्राहकों ने छूट का लाभ उठाते हुए गाड़ियों की प्री-बुकिंग भी कराई। लोगों ने प्री-बुकिंग कर पूजा-अर्चना की मकर संक्रांति के शुभ मुहूर्त का खास असर देखने को मिला। कई लोग डिलीवरी के इंतजार में खड़ी प्री-बुकिंग वाली गाड़ियों के पास पहुंचे और विधिवत पूजन किया। यार्ड में खड़ी नई गाड़ियों पर फूल-मालाएं और नारियल चढ़ाते हुए लोगों ने शुभ शुरुआत की। व्यापारियों का कहना है कि आरटीओ छूट से बिक्री को बड़ा बढ़ावा मिला है और आने वाले दिनों में ऑटोमोबाइल सेक्टर में और भी ज्यादा भीड़ और बुकिंग होने की उम्मीद है। आरटीओ कार्यालय शुरू होने पर की जाएगी डिलीवरी निकुंज मोटर के शोरूम पर सेल्स मैनेजर सुजा उल रहमान ने बताया कि आरटीओ कार्यालय शुरू होने तक वाहनों की डिलीवरी नहीं दी जा सकती। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति पर बड़ी संख्या में ग्राहकों के शुभ मुहूर्त थे और उनका पूरा भुगतान भी प्राप्त हो चुका है। लगभग 50 लोगों ने यार्ड में पहुंचकर अपनी नई गाड़ियों का पूजन किया है। आरटीओ से अनुमति मिलते ही वाहनों की डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी।

