डिजिटल समाचार स्रोत

आजमगढ़ में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन:मुख्य अतिथि बोले खेल में हार जीत नहीं बल्कि खेल भावना सर्वोपरि

आजमगढ़ जिले के सावित्री बाई फूले राजकीय पॉलिटेक्निक आज़मगढ़ और राजकीय पॉलिटेक्निक भिल्लीहिली में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संयुक्त रूप से समापन हो गया। तीन दिवसीय संयुक्त वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में अंतिम दिन ,ऊंची कूद, वाद-विवाद प्रतियोगिता, 100 मीटर एवं 1500 मीटर दौड़ रेस के साथ सम्पन्न हुई। वार्षिक खेलकूद के समापन समारोह में संस्था के प्रधानाचार्य भूपेंद्र नाथ चौधरी ने खेलकूद के विजेता प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि बोले खेल भावना सर्वोपरिप्रधानाचार्य ने कहा कि खेल में जीत या हार नहीं बल्कि खेल-भावना सर्वोपरि है। मानसिक विकास के लिए शरीर का स्वस्थ होना एक आवश्यक शर्त है। खेल की विभिन्न विधाओं में उसके विजेता कहीं भी रातों-रात तैयार नहीं हो जाते। महज़ चंद मिनटों के प्रदर्शन के लिए खिलाड़ी कड़ी मेहनत करते हुए सालों-साल कुर्बान करते हैं। तब जाकर ओलंपिक अथवा किसी भी खेल प्रतियोगिता में गोल्ड या सिल्वर पदक हासिल कर पाते हैं।हारने वाले और जीतने वाले खिलाड़ियों की क्षमता की तुलना करें तो उनमें बहुत बड़ा अंतर नहीं होता, सिर्फ थोड़े प्रयासों का अंतर ही उन्हें गोल्ड, सिल्वर, मेडल से दूर कर देता है। उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता के वर्तमान चकाचौंध से किनारा करते हुए अपने निर्धारित लक्ष्य पर ध्यान रखना चाहिए। वार्षिक खेलकूद चौंपियन सर्वाधिक अंक पाकर बालक वर्ग में रोहित यादव इलेक्ट्रॉनिक्स अभियंत्रण प्रथम तथा बालिका वर्ग में अव्या पॉल विद्युत अभियंत्रण प्रथम रहीं। वाद-विवाद प्रतियोगिता (पक्ष) में संजना गौड़ एवं साक्षी शुक्ला ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। (विपक्ष) में प्रथम स्थान कशिश सिंह ने प्राप्त किया।वार्षिक प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभाग कर रही चार हाउस टीमों में सर्वाधिक मेडल बटोर कर प्रथम स्थान पर विश्वेश्वरैया हाउस तथा द्वितीय स्थान पर रमन हाउस रहा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं और खेल प्रतिभागी उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:42 pm

करौली में स्मैक तस्करी पर पुलिस का शिकंजा:ऑपरेशन स्मैक आउट के तहत एक महिला सहित दो गिरफ्तार

करौली पुलिस ने जिले में नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे 'ऑपरेशन स्मैक आउट' के तहत बड़ी कार्रवाई की है। दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में स्मैक तस्करी करते हुए एक युवक और एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से अवैध स्मैक भी बरामद की गई है। सदर करौली थाना पुलिस ने गश्त के दौरान रामपुर की नदी के पास हार गोपालपुर क्षेत्र से एक युवक को स्मैक की तस्करी करते हुए पकड़ा। आरोपी के पास से 3.78 ग्राम अवैध स्मैक मिली, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 50 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मामला दर्ज कर स्मैक जब्त कर ली है। इस मामले में तस्करी से जुड़े नेटवर्क की भी गहन जांच की जा रही है, और अग्रिम अनुसंधान उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अन्य थाने को सौंपा गया है। दूसरी कार्रवाई कुड़गांव थाना पुलिस ने की, जहां गश्त के दौरान एक महिला को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया। तलाशी लेने पर महिला के कब्जे से 60 मिलीग्राम शुद्ध स्मैक (कुल वजन 1 ग्राम 13 मिलीग्राम) बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत लगभग 5 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस ने एक एंड्रॉयड मोबाइल भी जब्त किया है। महिला के पास स्मैक रखने की कोई वैध अनुमति नहीं थी। इस पर पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। इस प्रकरण की आगे की जांच भी अन्य थाने को सौंपी गई है। करौली एसपी ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध कारोबार के खिलाफ यह अभियान इसी सख्ती के साथ आगे भी जारी रहेगा।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:41 pm

20 प्रतिभाशाली छात्राओं को साइकिलें वितरित की:साइबर फ्रॉड से बचाव और पिन किसी से साझा नहीं करने की सलाह

चूरू के गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल नाकरासर में शुक्रवार को क्षेत्रीय व्यावसायिक कार्यालय एसबीआई चूरू द्वारा 20 प्रतिभाशाली छात्राओं को साइकिलें वितरित की गईं। इस कार्यक्रम के दौरान छात्रों को साइबर फ्रॉड से बचाव के बारे में भी जागरूक किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी संतोष महर्षि थे, जबकि अध्यक्षता प्रिंसिपल शिवराज सिंह ने की। विशिष्ट अतिथियों में एसबीआई के सहायक महाप्रबंधक सतीश चौधरी, मुख्य प्रबंधक अमित शुक्ला और सहायक प्रबंधक पंकज शर्मा शामिल थे। बैंक के सहायक महाप्रबंधक सतीश चौधरी ने एसबीआई की सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) गतिविधियों और बैंक की कार्यप्रणाली पर विस्तृत जानकारी दी। मुख्य प्रबंधक अमित शुक्ला ने छात्रों को बैंकिंग क्षेत्र में बढ़ते साइबर फ्रॉड से सुरक्षित रहने के तरीके बताए। शुक्ला ने विशेष रूप से साइबर फ्रॉड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियों पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि किसी भी साइबर धोखाधड़ी की स्थिति में तत्काल 1930 पर या साइबर हेल्प डेस्क पर शिकायत दर्ज करानी चाहिए। उन्होंने यह भी सलाह दी कि एटीएम और फोन-पे के पिन किसी के साथ साझा न करें। इस अवसर पर यशपाल बेनीवाल, सज्जन लाटा, लक्ष्मणदान चारण, ज्ञानाराम, सरोज खिलेरी, राजबाला, सम्पत, पूर्व सरपंच संदीप पांडिया, दौलतराम प्रजापत और लक्ष्मीनारायण तलानिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, अभिभावक और विद्यार्थी उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:39 pm

IAS अरविंद जोशी की प्रॉपर्टी फिर जब्त:ईडी भोपाल ने पांच करोड़ के रिसार्ट, खेती की जमीन, प्लॉट को किया अटैच

दिवंगत आईएएस अरविंद जोशी के करप्शन के मामले में उनके परिवार की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव रहे दिवंगत आईएएस अधिकारी अरविंद जोशी की पांच करोड़ की अचल संपत्ति को अब ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) भोपाल ने अस्थायी रूप से अटैच कर लिया है। इसके पहले तीन बार और भी उनकी साढ़े आठ करोड़ से अधिक की प्रॉपर्टी कुर्क करने की कार्यवाही की जा चुकी है। अब भोपाल में उनके नाम पर मौजूद रिसॉर्ट और अन्य संपत्तियों को जब्त किया है। 41.87 करोड़ की संपत्ति अर्जित करने का आरोप ईडी ने अरविंद जोशी के विरुद्ध लोकायुक्त पुलिस भोपाल द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत दर्ज एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की थी। इस जांच में जोशी पर जुलाई 1979 से 10 दिसंबर 2010 की अवधि के दौरान आय के स्रोतों से 41.87 करोड़ रुपए की संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। पीएमएलए 2002 के अंतर्गत की गई जांच में पाया कि जोशी के द्वारा संगठित प्लेसमेंट और अवैध आय के जरिये कई चल और अचल संपत्तियों में निवेश किया गया और इसके माध्यम से उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर अवैध आय की परतों का पता चला। परिजनों के नाम खरीदी थी बेनामी संपत्तियांईडी के अनुसार अरविंद जोशी ने एसपी कोहली और उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर बेनामी संपत्तियों की खरीदी भी की थी। जोशी ने एक फर्जी कंपनी भी खोली थी और एसपी कोहली को उसका प्रबंधक बनाकर और उनके नाम पर पावर ऑफ अटॉर्नी जारी करके उसके नाम पर संपत्तियां जुटाई थीं। मामले में पहले ही तीन अस्थायी कुर्की आदेश जारी किए जा चुके हैं। जिनमें कुर्क की गई संपत्तियों का कुल मूल्य लगभग 8.5 करोड़ रुपए है। अब कुर्क की जा रही संपत्तियों में आवासीय भूखंड, कृषि भूमि और भोपाल जिले में स्थित एक चालू रिसॉर्ट शामिल हैं जो अरविंद जोशी, उनके परिवार के सदस्यों और उनके सहयोगी एसपी कोहली के नाम पर है। इसे ईडी ने अपराध की आय मानते हुए अटैच करने की कार्यवाही की है।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:39 pm

आशा वर्कर्स ने डीएम कार्यालय का घेराव किया:मांगें पूरी न होने तक हड़ताल जारी रखने का ऐलान, हड़ताल के 45 दिन पूरे

प्रयागराज में आशा कार्यकर्ताओं और संगिनियों ने अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल के 45वें दिन एक बड़ा प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन (ऐक्टू संबद्ध) के आह्वान पर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता बालसन चौराहे से जुलूस निकालते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कार्यालय का घेराव कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि सरकार आशा कर्मियों की समस्याओं को हल करने के बजाय आंदोलन को दबाने की कोशिश कर रही है। ऐक्टू प्रदेश सचिव अनिल वर्मा ने कहा कि 45 दिनों से जारी यह हड़ताल सरकार की संवेदनहीनता का परिणाम है। उन्होंने जोर दिया कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रभावित होने की जिम्मेदारी सरकार और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की है, न कि आशा कर्मियों की। ऐक्टू जिला उपाध्यक्ष सरिता मिश्रा ने बताया कि आशा कर्मियों से 70 कामों के बदले 70 रुपये दैनिक भी नहीं दिए जा रहे हैं। उन्होंने इसे बेगार करार दिया और कहा कि अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आशा वर्कर्स यूनियन की जिला सचिव मंजू ने 1.5 लाख करोड़ रुपये के प्रोत्साहन राशि घोटाले का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि कोविड अनुतोष राशि, राज्य वित्त का भुगतान, आयुष्मान, आभा और अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों का लाखों रुपये का पारिश्रमिक वर्षों से बकाया है। ऐक्टू जिला सचिव देवानंद ने 2013 के भारतीय श्रम सम्मेलन की सिफारिशों का उल्लेख किया। इन सिफारिशों में आशा कर्मियों को राज्य कर्मी का दर्जा, न्यूनतम वेतन, बीमा, ईपीएफ, ईएसआई, ग्रेच्युटी और मातृत्व अवकाश देने की बात कही गई थी, लेकिन ये आज तक लागू नहीं की गई हैं। इस प्रदर्शन में भाकपा माले जिला प्रभारी सुनील मौर्य और आरवाईए प्रदेश उपाध्यक्ष राधा सहित सैकड़ों आशा वर्कर्स शामिल रहीं। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। 9 फरवरी को प्रदेशभर में विधानसभा घेराव का भी ऐलान किया गया है।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:39 pm

एनसीबी ने जोधपुर में चार ड्रग्स तस्कर किए गिरफ्तार:200 किलोग्राम मेफेड्रोन उत्पादन क्षमता वाले उपकरण जब्त किए, जोधपुर पुलिस के साथ मिलकर की कार्रवाई

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने जोधपुर के सोयला, डंडोर रोड, में मेफेड्रोन (एमडी) बनाने की प्रयोगशाला के उपकरण जब्त किए हैं, जिनका इस्तेमाल अवैध मादक पदार्थों के बाजार में वितरण के लिए लगभग 200 किलोग्राम एमडी बनाने के लिए किया जाना था। यह कार्रवाई जोधपुर ग्रामीण पुलिस के साथ मिलकर ऑपरेशन प्रयोगशाला के तहत की गई। ऑपरेशन के दौरान, एनसीबी जोधपुर ने बोरोसिलिकेट जार, बोरोसिलिकेट कांच की ट्यूब, एक इलेक्ट्रिक इंडक्शन मोटर, एक औद्योगिक इलेक्ट्रोमैग्नेटिक स्टिरर और सिंथेटिक ड्रग्स के निर्माण में इस्तेमाल होने वाली अन्य संबंधित वस्तुओं सहित विभिन्न प्रयोगशाला और औद्योगिक उपकरण जब्त किए। 25 जनवरी को भी की थी कार्रवाई गौरतलब है कि 25 जनवरी को एनसीबी ने जोधपुर में 1.089 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त किया था। एनसीबी टीम ने सूचना के आधार पर मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को रोका, जिनके पास प्रतिबंधित सामग्री से भरा एक काला बैग था। इसके बाद दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जांच में मिली जानकारी के आधार पर की कार्रवाई जांच के दौरान यह पता चला है कि इस मामले के मुख्य संदिग्धों में से एक ने बेंगलुरु में मेफेड्रोन निर्माण की तीन गुप्त लैब स्थापित की थीं और जब्त किया गया मेफेड्रोन इन्हीं से प्राप्त हुआ था। मामले की जांच करते हुए एनसीबी जोधपुर ने जोधपुर ग्रामीण पुलिस के साथ मिलकर सोयला, डंडोर रोड, जोधपुर स्थित एक फार्महाउस पर छापा मारा और लैब में काम लिए जाने वाले उपकरण जब्त किए गए। एनसीबी नशामुक्त भारत के राष्ट्रीय लक्ष्य के लिए जनता से भी सहयोग की अपील की है। एनसीबी ने कहा है कि नशीले पदार्थों की बिक्री, परिवहन या तस्करी से संबंधित जानकारी राष्ट्रीय नारकोटिक्स हेल्पलाइन (टोल फ्री नंबर 1933) के माध्यम से साझा की जा सकती है। सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाती है।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:39 pm

भास्कर एप पर जन समस्याओं के समाधान का सेगमेंट लॉन्च:जलदाय, यूडीएच और गृह राज्यमंत्री ने की शुरुआत; कहा- अधिकारी जिम्मेदार बनेंगे, सरकार और आमजन जुड़ेंगे

दैनिक भास्कर एप पर आमजन की समस्याओं को सामने लाने के लिए न्यू सेगमेंट ‘भास्कर समाधान’ लॉन्च हो गया है। इसकी खास बात ये है कि जनता जो समस्या पोस्ट करेगी, जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी उस पर अपना समाधान दे सकेंगे। ये सभी पाठकों को दिखेगा। इसके लिए सभी जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों को भास्कर एप पर ही अथॉरिटी व्यू मिलेगा। इसमें वे अपने विभाग की समस्या का समाधान करते हैं तो एक क्लिक पर समाधान दिखा सकते हैं या समाधान जारी है… के बारे में जानकारी दे सकते हैं। आमजन भी समस्या पोस्ट करने पर समाधान पर क्लिक कर सकती है। देश में मीडिया इंडस्ट्री में ऐसा पहला प्रयोग है, जहां लोग सीधे आवाज उठा सकेंगे और अधिकारी एक क्लिक पर समाधान कर सकेंगे। इस नए प्रयोग की शुरुआत शुक्रवार को राजस्थान सरकार के नगरीय विकास और स्वायत्त शासन मंत्री झाबरसिंह खर्रा, जलदाय विभाग के मंत्री कन्हैयालाल चौधरी और गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने की। तीनों ने भास्कर के इस प्रयोग की सराहना करते हुए कहा- एप का ये फीचर पब्लिक और सरकार के बीच सेतु का काम करेगा। जलदाय मंत्री कन्हैयालाल ने कहा- एप पर आ रही समस्याओं की निगरानी के लिए अलग से टीम बनाएंगे। खर्रा ने कहा कि नगर निगम पार्ट-1 एक और 2 में इसके लिए अलग से अधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाएगी, ताकि आम जन की समस्याओं का समाधान हो सकें। जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल भी लगातार जनसेवा से जुड़े कामों को प्राथमिकता देते हैं। ऐसे में मीडिया के माध्यम से आमजन की समस्या सरकार तक पहुंचेगी तो अधिकारी और कर्मचारी और गंभीरता से काम करेंगे। ऐसी ही आमजन से जुड़ी जनसमस्या और शहर की जमीनी हकीकत को पोस्ट करने के लिए यहां क्लिक करें। ‘भास्कर समाधान’ की लॉन्चिंग की Photos देखिए… पब्लिक को वॉयस देने का सबसे बड़ा डिजिटल प्लेटफॉर्मदैनिक भास्कर राजस्थान के स्टेट एडिटर किरण राजपुरोहित ने इस नए सेगमेंट को लेकर कहा कि यह देश का पहला ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जहां शहरवासी खुद अपने इलाके में जन समस्याओं से जुड़ी कोई भी पोस्ट कर सकते हैं। यह पब्लिक को वॉयस देने का सबसे बड़ा माध्यम बना है। लोगों के शानदार रिस्पॉन्स के बाद अब इसे और अधिक प्रभावी व आसान बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इसकी शुरुआत जयपुर के दोनों नगर निगम क्षेत्रों से की गई है। आने वाले समय में यह सेगमेंट पूरे राजस्थान में और आगे चलकर देशभर में लॉन्च किया जाएगा। न्यू सेगमेंट की पांच खास बातें….अधिकारी कॉल कर सकेंगे आपकी हर समस्या बनेगी बड़ा मुद्दाअब गली-मोहल्लों, सड़कों और सरकारी दफ्तरों में अटकी आपकी परेशानियों पर कार्रवाई भी होगी। दैनिक भास्कर एप के इस सेगमेंट के जरिए आपकी आवाज सीधे उस मंच तक पहुंचेगी, जहां से असर होता है। आपके द्वारा पोस्ट की गई हर शिकायत सीधे दैनिक भास्कर डेस्क तक पहुंचेगी। डेस्क की टीम आपकी शिकायत की फैक्ट चेकिंग और वेरिफिकेशन करेगी ताकि सही और वास्तविक समस्याएं ही सामने आएं। वेरिफिकेशन के बाद, कुछ ही मिनटों में आपकी समस्या आपके क्षेत्र के जिम्मेदार अधिकारियों तक पहुंचाई जाएगी, ताकि वे तुरंत कार्रवाई कर सकें। हालांकि एक बार पोस्ट की गई समस्या का समाधान होने में लगभग 72 घंटे लग सकते हैं। स्टार ऑफिसर बनने का मौकाइस सेगमेंट के तहत जन समस्याओं का जिम्मेदारी के साथ समाधान करवाने वाले अधिकारियों को प्रोत्साहित भी किया जाएगा। जनता से जुड़ने वाले अधिकारियों की न्यूज स्टार ऑफिसर के रूप में दैनिक भास्कर एप और अखबार में पब्लिश की जाएगी। इसका मकसद यही है कि ज्यादा से ज्यादा अधिकारी शहरवासियों से जुड़ सकें। शहर में बदलाव का सकारात्मक प्रयासइस सेगमेंट को शुरू करने के पीछे भास्कर एप की सोच है कि आमजन और अधिकारियों के बीच सेतु का काम कर सकें। शहर के हर इलाके से आमजन की समस्याएं अधिकारियों तक पहुंचे, ये संभव नहीं है। ऐसे में दैनिक भास्कर एप के जरिए हर व्यक्ति अपनी छोटी-बड़ी समस्याएं पोस्ट कर सकता है। यदि सरकार और अधिकारी इसे सकारात्मक लेकर समाधान के लिए काम करेंगे तो शहर में बदलाव लाया जा सकता है।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:38 pm

पाकिस्तानी हैंडलर्स चला रहे थे जैसलमेर के युवक का वाटसएप:हनीट्रेप में फंसकर ISI को भेज रहा था खुफिया जानकारी, ई-मित्र संचालक गिरफ्तार

जैसलमेर में जासूसी के शक में पकड़े गए ई-मित्र संचालक का वाट्सएप पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के हेंडलर्स चला रहे थे। आरोपी ने अपनी सिम पर आए ओटीपी(OTP) पाकिस्तानी हेंडलर्स को शेयर किए और खुफिया जानकारियां भेजीं। निगरानी के बाद राजस्थान इंटेलीजेंस ने गणतंत्र दिवस समारोह से कुछ घंटे पहले 25 जनवरी की रात को जैसलमेर के पोकरण के नेडान गांव निवासी झबराराम (28) पुत्र भाणाराम को हिरासत में लिया था, जिसे आज शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। जांच में सामने आया कि आरोपी को पाकिस्तानी हेंडलर्स ने पैसों का लालच भी दिया था। इसके कारण ई-मित्र संचालक ने भारतीय सेना की मूवमेंट समेत अन्य खुफिया जानकारियां साझा कीं। 3 प्वॉइंट्स में समझिए पूरा मामला पाकिस्तान जासूसों से क्या डिमांड करता है? एक्सपर्ट के अनुसार युद्ध के समय हर छोटी से छोटी जानकारी दुश्मन देश के लिए महत्वपूर्ण होती है। जासूस सीमावर्ती क्षेत्रों में हर तरह की जानकारी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के एजेंटों को शेयर करते हैं। .... राजस्थान में जासूसी से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए...

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:37 pm

पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास:1 लाख रूपए का जुर्माना, ढाई साल पहले चरित्र शंका पर किया था मर्डर

बांसवाड़ा जिला एवं सत्र न्यायालय ने पत्नी की हत्या के एक मामले में खांडाडेरा निवासी सोहन को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास और एक लाख रूपए जुर्माने की सजा सुनाई है। कोर्ट ने माना कि आरोपी ने पत्नी मंजुला के चरित्र पर संदेह करते हुए खाट की लकड़ी से हमला कर उसकी हत्या की। मामले में बेटे की गवाही और डीएनए रिपोर्ट को अहम आधार माना गया। 26 अक्टूबर 2023 की सुबह हुई थी वारदातयह मामला 26 अक्टूबर 2023 की सुबह का है। मृतका के बेटे संदीप ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उसने बताया कि सुबह जब वह उठा और मां को रोटी बनाने के लिए आवाज दी, तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक खटखटाने के बाद पिता सोहन ने दरवाजा खोला। हाथ में खून सना उपला लेकर भागा आरोपीसंदीप के अनुसार दरवाजा खुलते ही उसने देखा कि पिता के हाथ में खून से सना खाट का लकड़ी का उपला था और वे तुरंत वहां से भाग गए। इसके बाद जब वह कमरे के अंदर गया, तो उसकी मां मंजुला खाट पर खून से लथपथ मृत पड़ी थी। उसके सिर पर गंभीर चोटें थीं। 17 गवाह और 28 डाक्यूमेंट्स पेश किए गएअभियोजन पक्ष की ओर से कुल 17 गवाह और 28 डाक्यूमेंट्स कोर्ट में पेश किए गए। एफएसएल की डीएनए रिपोर्ट में यह सामने आया कि घटनास्थल से मिली खून सनी गुदड़ी और आरोपी के पास से बरामद लकड़ी के उपले पर मिला खून मृतका के डीएनए से मेल खाता है। कोर्ट ने बेटे की गवाही को विश्वसनीय मानाकोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि सामान्य सामाजिक परिस्थितियों में कोई भी बेटा अपने पिता पर इतने गंभीर अपराध का झूठा आरोप नहीं लगाएगा। आरोपी का घटना के बाद मौके से भाग जाना उसके आचरण पर सवाल खड़े करता है। मानसिक अस्वस्थता का दावा खारिजआरोपी पक्ष ने सोहन को मानसिक रूप से अस्वस्थ बताने का तर्क दिया, लेकिन कोर्ट ने किसी भी तरह के चिकित्सीय प्रमाण के अभाव में इस दलील को खारिज कर दिया। मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से लोक अभियोजक योगेश सोमपुरा ने पैरवी की।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:37 pm

दूसरे राज्यों के लोगों को लूटने वाले दो साइबर ठग:किराये के बैंक खातों से करते थे हेरफेर, लालच देकर खुलवाते थे खाते, 46 लाख की धोखाधड़ी की शिकायत

सुलताना पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ चल रहे 'म्युल अकाउंट ऑपरेशन' के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने साइबर ठगों को बैंक खाता उपलब्ध करवाने और संगठित तरीके से ठगी करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी उत्तर भारत में बैठकर दक्षिण और पूर्वी भारत के राज्यों के लोगों को अपना शिकार बनाते थे। सोशल मीडिया पर 'पैसा डबल' करने का झांसा पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी अंकित कटेवा और गोविंद सिंह एक संगठित गिरोह का हिस्सा हैं। ये लोग व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर '1212' जैसे ग्रुप बनाकर लोगों को जोड़ते थे। गिरोह के सदस्य मासूम लोगों को USDT (क्रिप्टोकरेंसी) के माध्यम से निवेश करने और कम समय में पैसा दोगुना करने का झांसा देते थे। जैसे ही कोई इनके जाल में फंसता, ये उनसे अलग-अलग बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करवा लेते थे। लाखों का संदिग्ध ट्रांजेक्शन बरामद पुलिस ने जब पकड़े गए आरोपियों के बैंक खातों की कुंडली खंगाली गई। अंकित कटेवा के खाते में 2,84,005 का संदिग्ध ट्रांजेक्शन मिला। गोविंद सिंह के खाते में 1,83,000 का ट्रांजेक्शन पाया गया।एनसीआरबी (NCRB) के समन्वय पोर्टल के अनुसार, इन खातों से जुड़े लिंक के माध्यम से विभिन्न राज्यों के पीड़ितों से कुल 46,03,630 की धोखाधड़ी की शिकायतें दर्ज हैं। किराये पर लेते थे बैंक खाते और ATM थानाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया किपूछताछ में आरोपी गोविंद सिंह ने खुलासा किया कि उसने अपना बैंक एटीएम अंकित कटेवा को किराये पर दे रखा था। अंकित ने स्वीकार किया कि वह हरियाणा के लोहारू निवासी रवि के साथ मिलकर जान-पहचान वाले लोगों को रुपयों का लालच देकर उनके बैंक खाते किराये पर लेता था और उनका उपयोग साइबर ठगी की राशि छिपाने के लिए करता था। इन राज्यों के लोग हुए शिकार सुलताना पुलिस की इस कार्रवाई से देश के कई राज्यों में सक्रिय इस गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। गिरोह ने तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, उड़ीसा तथा तेलंगाना के लोगों से ठगी की गई है।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:35 pm

सतना में यूजीसी के विरोध में सर्व समाज सड़कों पर:सर्किट हाउस चौक पर पुतला दहन किया, नियम वापस लेने की मांग

सतना में शुक्रवार को सर्व समाज ने यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (यूजीसी) के कथित 'काले कानून' के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। सर्किट हाउस चौक पर हुए इस प्रदर्शन में यूजीसी का पुतला फूंका गया और रेग्यूलेशन तत्काल वापस लेने की मांग की। इस प्रदर्शन में समाज के विभिन्न वर्गों के लोग, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और राजनीतिक नेता बड़ी संख्या में शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि यूजीसी के नए नियम समाज और शिक्षा व्यवस्था के लिए हानिकारक है और इसके दुरुपयोग की पूरी संभावना है। उन्होंने दावा किया कि यह नियम एक वर्ग विशेष के खिलाफ भेदभाव को बढ़ावा देता है और छात्रों व शिक्षण संस्थानों के हितों के विपरीत है। सर्व समाज का कहना था कि इस कानून के कारण आम छात्रों और शिक्षकों को मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ सकता है। प्रदर्शनकारियों ने यह भी बताया कि हाल ही में अदालत ने इस नियम के दुरुपयोग की आशंका को देखते हुए इस पर रोक लगाई है। उनका तर्क था कि यह दर्शाता है कि नियम में गंभीर खामियां हैं, और इसके बावजूद सरकार द्वारा इसे वापस न लिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। सतना में आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में नेता और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर में सरकार से मांग की कि यूजीसी के इस नियम को पूरी तरह निरस्त किया जाए और शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शी एवं न्यायसंगत नीतियां लागू की जाएं। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, जिसके लिए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया था।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:35 pm

खेत में पॉलिथीन में मिला महिला का कटा हाथ-पैर:तीन-चार दिन पुराना है अंग, घास काटने गई महिला ने की पड़ी नजर

सुल्तानपुर में शुक्रवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के रामगढ़ बनकटवा गांव में एक गेहूं के खेत में पॉलिथीन में महिला के कटे हुए अंग मिले। एक महिला का एक हाथ और एक पैर पंजे से कटा हुआ पाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अवशेषों को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है। यह घटना जितेंद्र के गेहूं के खेत में हुई, जो सड़क किनारे स्थित है। शुक्रवार शाम को एक ग्रामीण महिला खेत में घास काटने गई थी। घास काटते समय उसकी नजर एक पॉलिथीन पर पड़ी। जब उसने पॉलिथीन खोलकर देखा तो अंदर महिला के कटे हुए हाथ और पैर के पंजे देखकर वह हैरान रह गई। महिला ने तुरंत गांव वालों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद यह खबर तेजी से फैल गई और कुछ ही समय में सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही लंभुआ कोतवाल धीरज कुमार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और प्रारंभिक जांच शुरू की। जांच में फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गई। कोतवाल धीरज कुमार ने बताया कि शरीर के ये अंग सड़क से लगभग बीस मीटर दूर खेत में मिले हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अवशेष लगभग तीन-चार दिन पुराने लग रहे हैं और पुलिस मामले के हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:33 pm

पुलिस को चुनौती देते हुए कर रहा था अपराध:जबलपुर में एक माह में 3 जगह चाकूबाजी की, पुलिस ने बग्गा को गिरफ्तार कर निकाला जुलूस

रांझी, व्हीकल और शोभापुर क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधी करने वाले के खिलाफ जबलपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पहले तो उसे गिरफ्तार किया और बाद में फिर उसका उसी स्थान पर जुलूस निकाला, जहां पर ये अपराध किया करता था। आरोपी कुख्यात बदमाश आकाश उर्फ बग्गा है, जिसके खिलाफ एनएसए की भी कार्रवाई की जा रही है। आरोपी आकाश बग्गा थाने का रजिस्टर्ड गुंडा-बदमाश है। इसी माह 8 जनवरी को शांति नगर में उसने लगातार तीन चाकूबाजी की वारदातों को अंजाम दिया था। इनमें एक व्यक्ति नागेंद्र सिंह पर पेट में चाकू मारकर हत्या का प्रयास किया गया, वहीं अन्य घटनाओं में चाकूबाजी और हफ्ता वसूली की कोशिश शामिल है। इन मामलों में तीन एफआईआर दर्ज की गई थीं, जिसके बाद आरोपी फरार हो गया था। पुलिस के अनुसार आकाश उर्फ बग्गा के खिलाफ कुल 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें चार हत्या के प्रयास के हैं। फरारी के दौरान भी वह लोगों को धमकाता रहा, जिससे क्षेत्र में उसका आतंक बढ़ता गया। हालात को देखते हुए पुलिस ने एसपी के माध्यम से कलेक्टर को प्रतिवेदन भेजकर एनएसए का वारंट प्राप्त किया। थाना प्रभारी उमेश गोलहनी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसे उन स्थानों पर ले जाया गया, जहां उसने वारदातें की थीं। एसपी के निर्देश में कार्रवाई एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बतााया कि एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए है कि इलाके में जिसके भी दस से ज्यादा अपराध है, उसकी सूची तैयार की जाए, और अगर हाल ही में उसके खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। इसी क्रम में रांझी थाना पुलिस ने कुख्यात बदमाश आकाश बग्गा को गिरफ्तार किया है। रांझी शांति नगर में रहने वाला आकाश बग्गा जिसके खिलाफ पहले के 14 अपराध है, इसके साथ ही उसने जनवरी 2026 में एक नहीं बल्कि तीन बार चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया है। रांझी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद शांति नगर क्षेत्र में ले गए जहां उसका जुलूस निकाला गया।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:33 pm

यमुना पुल के नीचे मिला अज्ञात युवती का शव:चकरनगर पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम के लिए भेजा

चकरनगर थाना क्षेत्र के डिभौली यमुना पुल के नीचे शुक्रवार को एक अज्ञात युवती का शव मिला। युवती की उम्र लगभग 22 वर्ष बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार सुबह करीब 11:30 बजे यमुना नदी के किनारे सब्जी की फसल की देखरेख कर रहे एक किसान ने पुल के नीचे शव देखा। किसान ने तत्काल डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। प्रारंभिक तौर पर लबेदी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन घटनास्थल चकरनगर थाना क्षेत्र में होने के कारण चकरनगर पुलिस को सूचित किया गया। दोपहर करीब 1:30 बजे उपनिरीक्षक ब्रजेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया। इसके बाद इटावा से फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची, जिसने फिंगरप्रिंट सहित अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए। मृतका ने लाल रंग की सलवार और लाल छींट की कुर्ती पहनी हुई थी। उसके दोनों पैरों में आर्टिफिशियल पायल और गले में काले मोतियों की माला थी। शव पर ओढ़ी गई शाल पर खून के धब्बे पाए गए, और नाक से भी खून निकलने के निशान मिले हैं। शव के पास से एक स्ट्रिंग पेप्सी की बोतल भी बरामद हुई है। पुलिस ने शव को डिभौली यमुना पुल पर काफी देर तक पहचान के लिए रखा और आसपास के गांवों में भी जानकारी दी, लेकिन युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक बलराम मिश्रा ने बताया कि मृत्यु के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को युवती के संबंध में कोई जानकारी हो तो तत्काल थाना चकरनगर पर सूचना दें।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:32 pm

चिरमिरी में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन:अव्यवस्थाओं-बुनियादी सुविधाओं की बदहाली के विरोध में उतरे, बोले- योजनाएं केवल कागजों तक सीमित

एमसीबी जिले के चिरमिरी नगर निगम में अव्यवस्थाओं और बुनियादी सुविधाओं की बदहाली को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस और श्रमिक संगठन इंटक ने विरोध प्रदर्शन किया। दोनों संगठनों ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए 38 सूत्रीय मांगों का एक विस्तृत ज्ञापन नगर निगम आयुक्त को सौंपा। इस दौरान पूर्व महापौर के. डोमरु रेड्डी ने चेतावनी दी कि यदि नगर निगम प्रशासन ने समस्याओं के समाधान की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए, तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर लंबे समय से उपेक्षा का शिकार है। ज्ञापन में शहर की खराब साफ-सफाई व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए गए। पूर्व महापौर ने आरोप लगाया कि 'मिशन क्लीन सिटी' जैसी योजनाएं केवल कागजों तक सीमित हैं। उन्होंने बताया कि सफाई कर्मचारियों के पास झाड़ू और बेलचा जैसी बुनियादी सामग्री तक उपलब्ध नहीं है, जिससे शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। स्ट्रीट लाइट बंद, रात में शहर अंधेरे में आरोप है कि शहर की सड़कों और वार्डों में लगे ट्यूबुलर पोल और स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हैं। इसके कारण रात होते ही पूरा शहर अंधेरे में डूब जाता है। यह स्थिति न केवल प्रशासन की लापरवाही को दर्शाती है, बल्कि नागरिकों की सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा बन चुकी है। नगर निगम पर खोखली घोषणाओं का आरोप कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि नगर निगम प्रशासन केवल बड़ी-बड़ी बातें और खोखली घोषणाएं करता है, जबकि जमीनी सच्चाई इससे बिल्कुल उलट है। प्रशासन की उदासीनता के कारण आम नागरिक अब आवेदन और निवेदन करना भी छोड़ चुके हैं। मांगें नहीं मानी गईं तो उग्र आंदोलन की चेतावनी कांग्रेस नेताओं ने स्पष्ट किया कि यदि समय रहते 38 सूत्रीय मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया और समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो संगठन सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की होगी।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:31 pm

बलरामपुर में मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय में मूल्यांकन शुरू:पहले दिन कॉमर्स विषय की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच

बलरामपुर में मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय में परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य सोमवार से विधिवत शुरू हो गया है। मूल्यांकन के पहले दिन कॉमर्स विषय की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की गई। मूल्यांकन केंद्र घूघुलपुर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज को बनाया गया है। यहां कड़ी निगरानी और पूरी पारदर्शिता के साथ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने मूल्यांकन कार्य को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए अनुभवी शिक्षकों की एक टीम गठित की है। मूल्यांकन कार्य के लिए प्रोफेसर विमल प्रकाश वर्मा को समन्वयक, डॉक्टर अरुण कुमार को सह-समन्वयक और डॉ. विनीत कुमार को सदस्य नियुक्त किया गया है। पहले दिन एमएलके पीजी कॉलेज के वाणिज्य विभाग के डॉ. श्रीकृष्ण त्रिपाठी और डॉ. के.पी. मिश्रा ने कॉमर्स विषय की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू किया। कुलपति प्रोफेसर रवि शंकर सिंह ने रजिस्ट्रार परमानंद सिंह और परीक्षा नियंत्रक दिनेश कुमार मौर्य के साथ मूल्यांकन केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरी निष्पक्षता, पारदर्शिता और स्वच्छता के साथ किया जाए, ताकि विद्यार्थियों को समय पर और न्यायसंगत परिणाम मिल सकें।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:30 pm

कौशांबी डीएम ने 5 लोगों को जिला बदर किया:2 शस्त्र लाइसेंस निरस्त, गो-वध निवारण अधिनियम में वाहन जब्त

कौशांबी में जिला मजिस्ट्रेट डॉ. अमित पाल ने विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पांच लोगों को गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत जिला बदर करने का आदेश दिया है। इसके अतिरिक्त, दो शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए गए हैं और गो-वध निवारण अधिनियम के तहत एक वाहन जब्त किया गया है। जिला बदर किए गए लोगों में अलीम उर्फ टमटा पुत्र मो. सलीम निवासी ग्राम सोनारन टोला, थाना करारी को छह माह के लिए जिला बदर किया गया है। मो. फुरकान पुत्र मो. सईद निवासी ग्राम हजरतगंज कस्बा करारी, थाना करारी को दो माह के लिए और जमुना प्रसाद उर्फ लकडू पुत्र स्व. शुकरू निवासी ग्राम नरवर पट्टी, थाना सदीपनघाट को छह माह के लिए जिला बदर किया गया है। इसी क्रम में रोहित उर्फ छोटू पुत्र स्व. कमलेश कुमार निवासी ग्राम गडरियन का पूरा मजरा कैमा, थाना मोहम्मदपुर पइंसा को तीन माह के लिए तथा बांकेलाल पुत्र स्व. सत्यनारायण निवासी ग्राम काजीपुर, थाना संदीपनघाट को दो माह के लिए जिला बदर किया गया है। शस्त्र अधिनियम की धारा 17 (3) के तहत दो शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। इनमें रणजीत सिंह पुत्र झगडू निवासी ग्राम कादिपुर नेवादा का लाइसेंस निरस्त किया गया है। साथ ही, झल्लर सिंह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी ग्राम कादिपुर नेवादा का शस्त्र लाइसेंस भी निरस्त किया गया है। गो-वध निवारण अधिनियम के अंतर्गत भी कार्रवाई की गई है। सरकार बनाम इनाम अली पुत्र दयाल अली निवासी ग्राम टाण्डा बदली रामपुर, थाना कोखराज के मामले में मो. सलाउद्दीन खान पुत्र जिया उद्दीन खान निवासी फारेस्ट कॉलोनी, थाना सैनी का एक कंटेनर जब्त किया गया है।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:29 pm

माही पंचक्रोशी पदयात्रा के दूसरे दिन सरदारपुर से गुजरी:गांव-गांव स्वागत, विधायक पुत्र समेत जनप्रतिनिधियों ने उठाई धर्म ध्वजा

धार जिले के सरदारपुर क्षेत्र की प्रसिद्ध माही पंचक्रोशी पदयात्रा शुक्रवार को अपने दूसरे दिन माही उद्गम स्थल मिंडा से शुरू हुई। यह यात्रा बलेड़ी, केली, बड़ोदिया, बिछिया, भोपावर और राजगढ़ होते हुए नरसिंह देवला तीर्थ पहुंची। मार्ग में पड़ने वाले विभिन्न गांवों में पदयात्रियों का भव्य स्वागत किया गया और उनके लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई। ग्राम भोपावर में राजगढ़-नरखेड़ा चैकड़ी पर दादा नरखेड़ा हनुमान मित्र मंडल और तेजाजी मंदिर पर राजपूत समाज द्वारा पदयात्रियों का स्वागत किया गया। इस दौरान धर्म ध्वजा लेकर चल रहे विधायक पुत्र शिवांग ग्रेवाल, अखंड ज्योत लेकर चल रहे कैलाश अमलियार, महंत मंगलदास महाराज और क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल का पुष्पमालाओं से स्वागत कर साफा बांधकर सम्मान किया गया। दूसरे दिन बिछिया और भोपावर में गौशाला अध्यक्ष विजय पाटीदार, सरपंच प्रतिनिधि मदन मखोड़ और गजराज भूरिया ने पदयात्रा में शामिल होकर स्वागत किया। वहीं, राजगढ़ में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रतनलाल पड़ियार, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि महेश जायसवाल, उपाध्यक्ष दीपक जैन, जिला सचिव राजेंद्र लोहार, भानुप्रताप सिंह टिमायची और शहर कांग्रेस अध्यक्ष जीवन सिंह सिसौदिया सहित कई जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने धर्म ध्वजा एवं अखंड ज्योत उठाकर पदयात्रा का स्वागत किया। राजगढ़-नरखेड़ा चैकड़ी पर खुमान सिंह राजपूत, विजे सिंह पड़ियार, प्रेम सिंह पंवार, ओंकार सिंह बारोड़ और तेजाजी मंदिर राजगढ़ पर बाबूलाल बारोड़, धारा सिंह चौहान, मोती सिंह बारोड़, भंवर सिंह चौहान, प्रभु रेवर, कृष्णा बारोड़, कमल राजपूत सहित अन्य सामाजिक जनों द्वारा भी पदयात्रियों का स्वागत-सम्मान किया गया। पांच दिवसीय माही पंचक्रोशी पदयात्रा के तीसरे दिन शनिवार को यह यात्रा नरसिंह देवला तीर्थ से प्रस्थान कर भानगढ़ और टिमायची होते हुए श्रृंगेश्वर धाम पहुंचेगी।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:29 pm

चिनकी-बोरास परियोजना: नरसिंहपुर में किसानों का चक्का जाम:छूटे गांवों को शामिल करने की मांग पर 10 दिन से धरना जारी

नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा में शुक्रवार को किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-45 पर चक्का जाम कर दिया। यह प्रदर्शन चिनकी-बोरास बैराज सिंचाई परियोजना से छूटे गांवों को शामिल करने की मांग को लेकर किया गया। किसान बीते 10 दिनों से राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे थे। प्रशासन द्वारा अब तक कोई सुनवाई न होने से नाराज किसानों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर यह कदम उठाया। उनकी मुख्य मांगों में चिनकी-बोरास सिंचाई परियोजना में शामिल न किए गए लगभग 40-42 गांवों को जोड़ना और क्षेत्र में पेयजल संकट का समाधान शामिल है। किसानों की कुल 9 से 14 सूत्रीय मांगें हैं। चक्का जाम के कारण कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। इससे पहले, किसानों ने तेंदूखेड़ा में एक विशाल रैली निकाली थी और एसडीएम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया था। 21 जनवरी से जारी धरना राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के जिला उपाध्यक्ष यशवंत सिंह पटेल ने बताया कि 21 जनवरी से सैकड़ों किसान लगातार धरना दे रहे हैं, लेकिन कोई भी प्रशासनिक अधिकारी या जनप्रतिनिधि उनकी सुध लेने नहीं आया। उन्होंने कहा कि परियोजना में 40-42 गांवों को शामिल न करने से किसान गंभीर संकट में हैं और क्षेत्र में पेयजल की भी भारी समस्या है। पटेल ने आरोप लगाया कि राज्य से लेकर केंद्र तक भाजपा की सरकार होने के बावजूद किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:28 pm

उमरिया में शिक्षक पर छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप:परिजन ने कलेक्टर-एसपी से शिकायत की, स्कूल से हटाने की मांग

उमरिया जिले के करकेली ब्लॉक में स्थित हडहा सरकारी स्कूल के एक शिक्षक पर छात्राओं के साथ गलत हरकत करने का गंभीर आरोप लगा है। इस घटना के बाद से छात्राओं के परिवार वाले और गांव के लोग काफी गुस्से में हैं। छात्राओं के माता-पिता और ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) दफ्तर में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया है कि स्कूल के शिक्षक गणेश प्रसाद त्रिपाठी छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करते हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि ऐसे शिक्षक को तुरंत स्कूल से हटाया जाए। छात्राओं में डर का माहौल, पढ़ाई हो रही प्रभावित गांव के लोगों का कहना है कि शिक्षक की इन हरकतों की वजह से लड़कियां स्कूल जाने से कतरा रही हैं और उनके मन में डर बैठ गया है। इस वजह से छात्राओं की पढ़ाई का भी काफी नुकसान हो रहा है। परिजनों का कहना है कि जब तक कार्रवाई नहीं होती, वे अपनी बच्चियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहेंगे। पुलिस ने शुरू की मामले की जांच शिकायत मिलते ही पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम सत्या ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि आरोपों की जांच कर जल्द ही जरूरी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:27 pm

ओवरलोड गन्ना लदा ट्रक पलटा, एक युवक की मौत:लखीमपुर-सीतापुर हाईवे पर हादसा, हादसे में एक गंभीर घायल

लखीमपुर-सीतापुर हाईवे पर ओयल चौकी के पास शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे एक ओवरलोड गन्ना भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस भीषण हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार ट्रक पहले सड़क किनारे खड़े एक ट्रैक्टर से टकराया। इसके बाद उसने बाइक सवारों को अपनी चपेट में लिया, बिजली के ट्रांसफार्मर से जा भिड़ा और अंततः पिंक शौचालय के सामने पलट गया। हादसे में बाइक के पास खड़े अंकुश (28) पुत्र नेतराम, निवासी ग्राम सहनियापुर, थाना हरगांव, जनपद सीतापुर की मौके पर ही दबकर मौत हो गई। वहीं, अनूप कुमार चौहान (22) पुत्र कालीचरन गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक चौकी के पास बने तीखे मोड़ पर तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि सड़क किनारे वेल्डिंग करा रहे ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही ओयल पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। डॉक्टरों ने अंकुश को मृत घोषित कर दिया, जबकि अनूप का इलाज जारी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:27 pm

भीम आर्मी ने यूजीसी बिल के समर्थन में प्रदर्शन किया:राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, UGC लागू करने की मांग

श्रावस्ती में भीम आर्मी जय भीम ने शुक्रवार को यूजीसी बिल 2026 के समर्थन में प्रदर्शन किया। तहसील जमुनहा परिसर में हुए इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन का नेतृत्व भीम आर्मी के जिला प्रभारी शैलेन्द्र कुमार ने किया। प्रदर्शनकारियों ने नायब तहसीलदार जमुनहा के माध्यम से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें यूजीसी बिल को पूर्ण रूप से लागू करने की मांग की गई। ज्ञापन में मुख्य रूप से देशभर में यूजीसी बिल 2026 को प्रभावी ढंग से लागू करने की मांग की गई है। इसके अतिरिक्त, एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के साथ हो रहे जातिगत भेदभाव को समाप्त करने, जाति-पात की व्यवस्था खत्म कर सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने तथा सभी वर्गों को समान शिक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने की अपील की गई। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सवाल उठाया कि एससी, एसटी और ओबीसी समाज के हित में बने कानूनों का हमेशा एक वर्ग विशेष द्वारा ही विरोध क्यों किया जाता है। वक्ताओं ने यूजीसी बिल 2026 को लेकर सामने आ रहे विरोध को चिंताजनक बताया। कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि शिक्षण संस्थानों में जातिगत भेदभाव की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। आरोप लगाया की उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में जातीय भेदभाव से जुड़े अपराधों में लगभग 118 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। इस स्थिति के कारण पूर्व मे कई होनहार छात्र-छात्राओं को आत्महत्या जैसा गंभीर कदम उठाना पड़ा है। भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने कहा कि ईडब्ल्यूएस आरक्षण का विरोध एससी, एसटी और ओबीसी समाज ने नहीं किया था, जबकि यूजीसी बिल जैसे शिक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण विषय पर अनावश्यक विरोध किया जा रहा है। उन्होंने सरकार से अपील की कि सामाजिक न्याय, समानता और संविधान की भावना के अनुरूप यूजीसी बिल 2026 को जल्द से जल्द लागू किया जाए।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:25 pm

चंडीगढ़ 85 लाख डिजिटल ठगी का आरोपी बेंगलुरु से गिरफ्तार:टेलीकॉम विभाग और बैंक अधिकारी बनकर धमकी, अब तक दो आरोपी गिरफ्तार

चंडीगढ़ में डिजिटल अरेस्ट के नाम पर की गई 85 लाख की साइबर ठगी के मामले में एक और आरोपी को बेंगलुरु से साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी के साथ ही इस केस में अब तक कुल दो आरोपियों को पकड़ा जा चुका है। पुलिस ने बेंगलुरु, कर्नाटक निवासी सिबगतुल्ला बेग उर्फ सैयद को गिरफ्तार किया है। आरोपी का संबंध फर्जी डिजिटल अरेस्ट मामले में सामने आया है, जिसमें चंडीगढ़ के एक व्यक्ति से लाखों की ठगी की गई थी। पुलिस ने आरोपी के पास से एक सैमसंग मोबाइल फोन, सिम कार्ड और एक्सिस बैंक खाते की चेकबुक बरामद की है। आरोपी को साइबर सेल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर इरम रिजवी की अगुआई में पकड़ा गया है। डिजिटल अरेस्ट का दिखाया डर पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता को अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल आए थे। कॉल करने वालों ने खुद को टेलीकॉम अथॉरिटी ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक और विजिलेंस विभाग का अधिकारी बताया। आरोपियों ने शिकायतकर्ता को एक फर्जी मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी दी और डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाया। आरोपियों ने शिकायतकर्ता को कहा कि अगर वह कानूनी कार्रवाई से बचना चाहता है तो उसे एक खास “प्रायोरिटी इनोसेंस सर्टिफिकेट” लेना होगा। इस बात से शिकायतकर्ता डर गया और भ्रम में आकर उसने कई बार अलग-अलग बैंक खातों में पैसे भेज दिए। इसी तरह उससे कुल 85 लाख रुपए की ठगी कर ली गई। जांच में खुला बैंक अकाउंट का राज जांच के दौरान साइबर सेल ने पैसों के लेन-देन की जांच की। इसमें पता चला कि ठगी की गई रकम का एक हिस्सा एक्सिस बैंक के उस खाते में गया था, जो ‘एसके कलेक्शन’ के नाम से खुला था। यह खाता आरोपी सिबगतुल्ला बेग का ही था और इससे जुड़ा मोबाइल नंबर भी उसी के नाम पर दर्ज मिला। तकनीकी सबूत, केवाईसी दस्तावेज और लोकेशन की जानकारी के आधार पर चंडीगढ़ साइबर क्राइम पुलिस ने बेंगलुरु के विवेकनगर थाना पुलिस की मदद से कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। टेलीग्राम के जरिए मिला था लालच पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने टेलीग्राम ऐप के जरिए एक अज्ञात व्यक्ति को अपने बैंक खाते की जानकारी दी थी। उस व्यक्ति ने लेन-देन पर 50 प्रतिशत कमीशन देने का लालच दिया था। आरोपी ने बताया कि उसे करीब 30 हजार रुपए कमीशन के रूप में मिले, जिन्हें उसने निकालकर खर्च कर दिया।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:25 pm

मणिकर्णिका-घाट पर सांसद रामजी लाल ने देखी तोड़फोड़ की सच्चाई:बोले - राष्ट्रपति विरासतों की पैरोकार, भाजपा काशी में तोड़ रही प्राचीन घाट

सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने गंगाघाट जाकर नाव से मणिकर्णिका घाट का भ्रमण कियाl विगत दिनों तोड़ी गई मूर्तियों वाले स्थान का जायजा लिया। इसके बाद वापस आते समय भैंसासुर घाट पर कार्यकर्ताओं से संवाद किया। उन्होंने बताया कि मणिकर्णिका घाट प्रकरण पर सरकार अपनी गुनाहों पर पर्दा डालने का काम कर रही है। मुख्यमंत्री द्वारा टूटी हुई मूर्तियों को एआई जनित बताया जाना तथ्यों से परे है। उन्होंने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा - राष्ट्रपति सदन में अपने भाषण में विरासतों को सजोनें और बचाने की बात कह रही हैं और भाजपा उसे नष्ट करने का काम कर रही है। पिछले दिनों रोका गया था डेलीगेशन वाराणसी में बीते दिनों सपा के डेलीगेशन को मणिकर्णिका घाट नहीं जाने दिया गया था। वहीं शुक्रवार को सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने नाव से मणिकर्णिका घाट का अवलोकन किया। इस दौरान कई कार्यकर्ता और पार्टी पदाधिकारी उनके साथ रहे। उन्होंने कहा - इस सरकार में कोई भी जनप्रतिनिधि कहीं जाना चाहता और तथ्य हासिल करना चाहता है तो उसे रोक लिया जाता है। मौके के मौजूदा हालात अगर कोई जानना चाहता तो उसे रोकने का क्या औचित्य है लेकिन ऐसा हो रहा है। राष्ट्रपति कह रहीं विरासत बचाओ, भाजपा कह रही हटाओ सपा सांसद ने कड़े शब्दों में कहा - संसद में देश की राष्ट्रपति ने अपने भाषण में कहा है कि यह सरकार देश की विरासत को बचाने का काम कर रही है। लेकिन उसके उलट देश की जो विरासत है उसे बर्बाद और नष्ट करने का काम भाजपा सरकार कर रही है। यह किसी से छुपा नहीं है कि वाराणसी में जहां तोड़फोड़ हुई वहां क्या था। और वहां क्या हो सकता है। मूर्ती पर बुलडोजर चलाना गलत सपा सांसद ने कहा - अहिल्याबाई होल्कर का योगदान पूरे देश की संस्कृति विरासत को बचाने में है। अहिल्याबाई ने काशी में श्री काशी विश्वनाथ का जीर्णोद्घार किया। वहीं अहिल्याबाई होल्कर के द्वारा बनाए गए मंदिरों पर बुलडोजर चलाया गया। यह अफसोसजनक है। सरकार जानबूझकर तीर्थस्थल और धार्मिकस्थलों को नष्ट कर रही है जिससे हमारी विरासत बची हुई है।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:24 pm

मऊगंज में शिक्षक के निलंबन पर अजाक्स का विरोध:कहा- पैसों की गड़बड़ी के आरोप झूठे, क्योंकि कोई ऑडिट रिपोर्ट नहीं आई

मऊगंज जिले में कस्तूरबा गांधी छात्रावास की वार्डन के निलंबन का मामला अब गर्माता जा रहा है। अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) ने इस कार्रवाई को गलत बताते हुए कलेक्टर दफ्तर में ज्ञापन सौंपा है। संघ का कहना है कि यह कार्रवाई बदले की भावना से की गई है और अगर इसे वापस नहीं लिया गया, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। अजाक्स के जिला अध्यक्ष अर्जुन रावत और अन्य सदस्यों ने संयुक्त कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में कहा कि वार्डन शकुन्तला नीरत ने छात्रावास में हो रहे भ्रष्टाचार की आवाज उठाई थी। आरोप है कि दोषियों पर कार्रवाई करने के बजाय शिकायत करने वाली महिला शिक्षक को ही सस्पेंड कर दिया गया। संघ ने इस आदेश को तुरंत रद्द करने की मांग की है। नियमों को ताक पर रखकर कार्रवाई का आरोप संघ का तर्क है कि एक ही मामले में पहले उनसे प्रभार छीना गया, फिर निलंबित किया गया और अब जांच की जा रही है, जो कि न्याय के खिलाफ है। उन्होंने यह भी कहा कि उच्च श्रेणी शिक्षक का पद संभाग स्तर का होता है, इसलिए जिला स्तर से किया गया निलंबन नियमों के हिसाब से सही नहीं है। संघ ने इसे एक दलित महिला शिक्षक का उत्पीड़न करार दिया है। प्रशासन को एक हफ्ते की चेतावनी अजाक्स ने साफ कर दिया है कि वार्डन पर लगाए गए पैसों की हेराफेरी के आरोप बेबुनियाद हैं, क्योंकि इसकी कोई ऑडिट रिपोर्ट नहीं आई है। संघ ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर एक हफ्ते के भीतर निलंबन वापस नहीं हुआ, तो वे सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर सड़कों पर उतरेंगे। इस आंदोलन से होने वाली किसी भी परेशानी की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:24 pm

सोनीपत में सड़क सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला:अवैध कट और अतिक्रमण पर FIR के आदेश; NHAI व पुलिस को दिए एडीसी के स्पष्ट निर्देश

सोनीपत जिले में सड़क सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। एडीसी लक्षित सरीन की अध्यक्षता में आयोजित बैठकों में राष्ट्रीय राजमार्गों पर अवैध कट, अतिक्रमण, ट्रैफिक जाम और अवैध कॉलोनियों को लेकर स्पष्ट निर्देश जारी किए गए। एडीसी ने नियमों की अनदेखी करने वालों पर एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई के संकेत दिए हैं।एनएच-44 पर अवैध कटों के खिलाफ सख्तीएडीसी लक्षित सरीन ने एनएच-44 पर पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा बनाए गए अवैध कटों को तत्काल बंद कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बार-बार नियम तोड़ने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए, ताकि सड़क हादसों पर अंकुश लगाया जा सके। एनएचएआई को साफ-सफाई और अतिक्रमण हटाने के निर्देशएडीसी ने एनएचएआई अधिकारियों को एनएच-44 की सर्विस रोड पर अवैध रूप से चल रही टायर व पंचर की दुकानों को तुरंत हटाने के निर्देश दिए। साथ ही सड़क किनारे ड्रेनों की नियमित सफाई और जिले के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों को कूड़ा-करकट मुक्त रखने पर जोर दिया।जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठकशुक्रवार को लघु सचिवालय में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडीसी ने संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। केएमपी टोल प्लाजा पर जाम की समस्या उठीबैठक में एचएसआईआईडीसी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि केएमपी टोल प्लाजा पर 10 लेन होने के बावजूद केवल 4 लेन संचालित हैं, जिससे जाम की स्थिति बनती है। सभी लेनों को शीघ्र चालू करने के आदेश दिए गए।ट्रैफिक जाम और चालानों की समीक्षाएडीसी ने पुलिस विभाग के साथ जिले में लगने वाले ट्रैफिक जाम पर चर्चा की और दिसंबर माह में किए गए चालानों की रिपोर्ट की समीक्षा की। सुरक्षित स्कूल वाहन नीति के तहत दिसंबर में 21 स्कूल बसों की जांच की गई, जिनमें से 6 बसों के चालान किए गए। डीटीपी की मासिक बैठक में अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाईएडीसी लक्षित सरीन की अध्यक्षता में डीटीपी की मासिक बैठक भी आयोजित की गई। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में पनप रही अवैध कॉलोनियों को शुरुआती चरण में ही ध्वस्त किया जाए और दोबारा निर्माण करने वालों पर एफआईआर दर्ज की जाए।अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण की रिपोर्टडीटीपी अजमेर सिंह ने बताया कि जनवरी माह में 6 अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए हैं। इसके अलावा 8 शिकायतें हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो को भेजी गई हैं। दोषियों को 53 हजार 550 रुपये के नोटिस भी जारी किए गए हैं।बैठकों में एसडीएम सुभाष चंद्र, एसडीएम निर्मल नागर, एसडीएम गन्नौर प्रवेश कादियान, सीटीएम डॉ. अनमोल, डीटीपी अजमेर सिंह, डीटीपी नीलम शर्मा सहित पुलिस और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:24 pm

बैतूल नगर पालिका ने कचरा शुल्क ₹20 से ₹100 किया:परिषद बैठक में सीवरेज प्रोजेक्ट समेत 33 प्रस्तावों पर फैसले; सीवरेज निर्माण के लिए मंजूरी

बैतूल नगरपालिका परिषद की साधारण सभा की बैठक आज (शुक्रवार) हुई, जिसमें 33 विषयों पर चर्चा कर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में नपाध्यक्ष पार्वती बारस्कर, उपाध्यक्ष महेश राठौर, सीएमओ सतीश मटसेनिया सहित सभी पार्षद उपस्थित रहे। बैठक में सबसे पहले अवैध नल कनेक्शनों को निर्धारित शुल्क लेकर वैध करने का निर्णय लिया गया। घर-घर कचरा संग्रहण का ठेका दो माह के लिए बढ़ा दिया गया जबकि कचरा उठान शुल्क में बड़ा बदलाव किया गया है। अब आवासीय क्षेत्रों में शुल्क ₹20 से बढ़ाकर ₹100 प्रति माह, और औद्योगिक इकाइयों पर ₹150 से घटाकर ₹100 प्रति माह कर दिया गया है। सेप्टिक टैंक सफाई शुल्क ₹3000 प्रति टैंकर और शादी समारोह के कचरा उठान शुल्क को ₹1000 से बढ़ाकर ₹2500 किया गया है। वहीं, शादी समारोह में कचरा सफाई और उठाने का शुल्क ₹2000 से बढ़ाकर ₹4000 तय किया गया। कोरकू मूर्ति स्थापना का प्रस्ताव भी मंजूरइसके अलावा अग्नि सुरक्षा प्रमाण पत्र शुल्क ₹500 से बढ़ाकर ₹2500 करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुआ। बैठक में नगर को प्लास्टिक एवं डिस्पोजल फ्री विवाह समारोहों को बढ़ावा देने का निर्णय लिया गया। नया फिल्टर प्लांट बनाने, तथा जंगल सत्याग्रह के नायक सरदार गंजन सिंह कोरकू की मूर्ति स्थापना के प्रस्तावों को भी मंजूरी मिली। गरीबों के लिए दीनदयाल रसोई संचालन जारी रखने का भी निर्णय हुआ। 75 करोड़ से होगा सीवरेज निर्माणवहीं, अमृत 2.0 योजना के तहत शहर में सीवरेज निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश की अक्षिता कंस्ट्रक्शन गोंडा कंपनी को कार्य स्वीकृति दी गई है। कंपनी को यह काम ₹75 करोड़ 55 लाख 61 हजार 246 की दर पर सौंपा गया है, जिसके लिए ₹100 करोड़ की DPR तैयार की गई थी। बैठक में अन्य प्रस्तावों में अभिनंदन सरोवर के आसपास पविंग ब्लॉक लगाने का ₹83 लाख का प्रस्ताव, और देशबंधु वार्ड में मंगल भवन निर्माण के लिए ₹51 लाख 77 हजार 500 की स्वीकृति भी शामिल रही।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:24 pm

संभल में किसानों का 26वें दिन भी धरना जारी:जंगली जानवरों के आतंक और भ्रष्टाचार पर प्रशासन को चेतावनी

संभल के गुन्नौर तहसील स्थित धनारी के राजकीय पशु चिकित्सालय में भारतीय किसान यूनियन (असली, अराजनीतिक) का धरना 26वें दिन भी जारी है। किसान अपनी समस्याओं को लेकर चिंतित हैं और प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगा रहे हैं। धरना स्थल पर आयोजित पंचायत को संबोधित करते हुए समाजसेवी बहादुर सिंह यादव ने तहसील प्रशासन पर किसानों की समस्याओं पर ध्यान न देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जंगली जानवरों का आतंक किसानों के लिए बड़ी समस्या बन गया है। शहरों से बंदर पकड़कर गांवों में छोड़े जा रहे हैं, जिससे फसलों और किसानों की सुरक्षा को खतरा बढ़ गया है। बहादुर सिंह यादव ने राजकीय पशु चिकित्सालय की चारदीवारी निर्माण में अनियमितताओं और जल शक्ति मिशन में कथित भ्रष्टाचार का भी उल्लेख किया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने जल्द ठोस कदम नहीं उठाए, तो किसान अपने अधिकारों के लिए आंदोलन को और तेज करेंगे। पंचायत में मौजूद अन्य किसान नेताओं ने भी प्रशासन की उदासीनता पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्षों से किसानों की सुरक्षा और आर्थिक हितों की अनदेखी की जा रही है। इसी क्रम में 31 जनवरी को एक राष्ट्रीय महापंचायत आयोजित करने की घोषणा की गई है, जिसमें प्रदेश भर के किसान अपने मुद्दों को उठाने के लिए शामिल होंगे। धरना स्थल पर जाकिर हुसैन, गजरामसिंह, किसनलाल, अमरसिंह, वीरनसिंह, वीरेश, विजयसिंह, रामबीर, सुमन यादव, रामजीतसिंह, ओमकार सिंह यादव, कल्याण सिंह, हरपालसिंह, बदनसिंह, बहादुरसिंह और अतरसिंह सहित कई किसान नेता मौजूद थे। किसानों ने दोहराया कि उनका संघर्ष उनके अधिकारों और जीवन की सुरक्षा के लिए है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई नहीं की, तो आंदोलन और भी व्यापक रूप ले सकता है।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:24 pm

एमपी पावर की अंतरक्षेत्रीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता:इंदौर क्षेत्र बना चैंपियन; रिंकी को मिला प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी की केन्द्रीय खेल एवं कला परिषद द्वारा आयोजित पहली अंतरक्षेत्रीय विद्युत महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब इंदौर क्षेत्र ने अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में इंदौर ने केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर को 12 रन से हराया। फाइनल मैच में केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। इंदौर की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 84 रन बनाए। इंदौर की ओर से नीरू ने 48 रन की शानदार पारी खेली, जबकि सुमिती ने 14 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर की टीम निर्धारित ओवरों में 72 रन ही बना सकी। मनीषा झारिया ने 39 रन और मीना ने 9 रन बनाकर नाबाद रहीं, लेकिन टीम जीत हासिल नहीं कर पाई। इस तरह इंदौर ने फाइनल मुकाबला 12 रन से जीत लिया। प्रतियोगिता में श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह दोंगलिया (खंडवा) ने जबलपुर क्षेत्र को 10 विकेट से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। पांच-पांच ओवर के इस मैच में जबलपुर क्षेत्र ने 34 रन बनाए, जिसके जवाब में श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह ने बिना विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया। इससे पहले खेले गए लीग मैच में भी इंदौर क्षेत्र ने केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर को 9 विकेट से पराजित किया था। उस मैच में केन्द्रीय कार्यालय की ओर से मनीषा झारिया ने 25 रन की नाबाद पारी खेली थी, जबकि इंदौर की ओर से रिमी (37 रन) और नीरू (23 रन) ने टीम को जीत दिलाई थी। प्रतियोगिता के समापन पर एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) एवं केन्द्रीय खेल एवं कला परिषद के महासचिव राजीव गुप्ता ने विजेता और उपविजेता टीम को शील्ड से पुरस्कृत किया। व्यक्तिगत पुरस्कारों में इंदौर की रिंकी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर की मनीषा झारिया को मिला, जबकि सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अनुपमा तिवारी (केन्द्रीय कार्यालय जबलपुर) रहीं। इंदौर की नीरू को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक का पुरस्कार दिया गया।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:23 pm

आगरा में खेत में मिला युवक का शव:इरादत नगर पुलिस ने शिनाख्त कर जांच शुरू की, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

आगरा के इरादत नगर थाना क्षेत्र के सेवला अहीर गांव में शुक्रवार सुबह एक खेत में 35 वर्षीय युवक का शव मिला। श्री मुरलीधर कोल्ड स्टोर के पास हुई इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्राम सेवला अहीर निवासी प्रमोद शर्मा ने शुक्रवार सुबह डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी कि उनके खेत के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना मिलने पर इरादत नगर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने शव की शिनाख्त के प्रयास किए, जिसमें मृतक की पहचान वीरेंद्र (35) पुत्र स्वर्गीय नत्थी, निवासी फूलपुर (इरादत नगर) के रूप में हुई। पुलिस की सूचना पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे। परिजनों की उपस्थिति में पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आवश्यक साक्ष्य जुटाए। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इरादत नगर थाना प्रभारी रामकुमार तौमर ने बताया कि डायल 112 के माध्यम से खेत में शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और उसकी शिनाख्त वीरेंद्र निवासी फूलपुर के रूप में की। थाना प्रभारी ने आगे बताया कि परिजनों की मौजूदगी में पंचायतनामा की कार्यवाही पूरी कर ली गई है। मृत्यु के सटीक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:23 pm

31 जनवरी को मिस्टर और मिस बलिया चुने जाएंगे:जिले में पहली बार फैशन वीक का आयोजन, 18 जनवरी को हुए ऑडिशन

बलिया के इतिहास में पहली बार फैशन वीक का आयोजन किया जा रहा है। 31 जनवरी को होने वाले इस कार्यक्रम में 'मिस्टर बलिया' और 'मिस बलिया' के खिताब की घोषणा की जाएगी। इसके लिए प्रतिभागियों के ऑडिशन 18 जनवरी को संपन्न हो चुके हैं। 'कलाजोन फैशन वीक' नामक इस आयोजन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को दिल्ली से आए प्रख्यात 'बूंबरों' द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। दैनिक भास्कर ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कुछ प्रतिभागियों से खास बातचीत की। प्रतिभागी श्लोक शुक्ला ने बताया कि वे मूल रूप से बलिया के रहने वाले हैं और लखनऊ में पढ़ाई के साथ मॉडलिंग करते हैं। उन्होंने कहा, जब हमें पता चला कि बलिया में फैशन शो हो रहा है, तो मुझे बहुत अच्छा लगा और मैं इसमें भाग लेने आ गया। एक अन्य प्रतिभागी ने कहा कि जो सबसे अच्छा प्रदर्शन करेगा, वह आगे बढ़ेगा। प्रीति मिश्रा ने जीत-हार से अधिक टैलेंट को मौका मिलने को अहम बताया, ताकि युवा अपना हुनर दिखा सकें। इसी कार्यक्रम के तहत छोटे बच्चों के लिए एक नृत्य प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। इसमें भाग लेने की तैयारी कर रही छोटी बच्ची त्रिसा ने बताया कि वह पूरी लगन से तैयारी कर रही है। रैंप वॉक में हिस्सा लेने की तैयारी कर रही एक अन्य बच्ची ने भी ऑडिशन के लिए आने की बात कही। कार्यक्रम के आयोजक रामकुमार मुन्ना ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को एक ऐसा मंच प्रदान करना है, जिससे वे अपनी प्रतिभा को निखार सकें। उन्होंने कहा कि बलिया में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस उन्हें एक अच्छे मंच की आवश्यकता है। मुन्ना ने बताया कि देश-विदेश में ऐसे कार्यक्रम देखने के बाद उन्होंने बलिया में भी फैशन वीक आयोजित करने का निर्णय लिया। उन्होंने यह भी बताया कि प्रतिभागियों की क्षमता को निखारने के लिए दिल्ली से प्रख्यात 'बूंबरों' को बुलाया गया है। कार्यक्रम में मिस यूपी, मिस वाराणसी, मिस पटना, मिस्टर पूर्वांचल सहित कई जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:23 pm

DIG ने जशपुर रक्षित केंद्र का किया निरीक्षण:परेड की सलामी ली, पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनी, संवेदनशील पुलिसिंग पर दिया जोर

DIG डॉ. लाल उमेद सिंह ने शुक्रवार को रक्षित केंद्र जशपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परेड की सलामी ली और उसका गहन अवलोकन किया। निरीक्षण परेड में जशपुर पुलिस के कुल 134 अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। डीआईजी ने परेड में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों के टर्नआउट का बारीकी से निरीक्षण किया। उत्कृष्ट टर्नआउट प्रदर्शित करने वाले कर्मियों को मौके पर ही पुरस्कृत भी किया गया। परेड के बाद उन्होंने रक्षित केंद्र की वाहन शाखा का भी निरीक्षण किया। लाल उमेद सिंह ने शासकीय वाहनों की स्थिति, रखरखाव और लॉग बुक जैसे दस्तावेजों की जांच की। इस दौरान उन्होंने वाहन चालकों को वाहनों को हमेशा सुचारू अवस्था में रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनी और संवेदनशील पुलिसिंग पर जोर दिया। अधिकारियों और कर्मचारियों से संवाद डीआईजी ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों से सीधा संवाद किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों को जनता के प्रति संवेदनशील रहते हुए कर्तव्य पालन करने और पुलिसिंग के स्तर को बेहतर बनाने का आह्वान किया। लाल उमेद सिंह ने थानों, चौकियों, रक्षित केंद्रों, कार्यालयों और परिसरों में उत्कृष्ट साफ-सफाई बनाए रखने पर भी विशेष जोर दिया। उन्होंने पुलिसकर्मियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने, शारीरिक रूप से फिट रहने और नशे से दूर रहने की सलाह दी। DIG ने सुनी समस्याएं डीआईजी ने वर्तमान समय की आवश्यकता को देखते हुए कंप्यूटर ज्ञान और चार पहिया वाहनों की ड्राइविंग जानकारी रखने पर भी बल दिया। उन्होंने बताया कि इन कौशलों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। दरबार में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपनी समस्याएं और मांगें रखीं। डीआईजी-एसएसपी ने उन्हें गंभीरता से सुना और कई मामलों में तत्काल निराकरण के निर्देश दिए।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:22 pm

रामपुर में बिक रहा प्रतिबंधित चाइनीज मांझा:राष्ट्रीय हिंदू जागृति संघ ने प्रशासन को चेतावनी दी, आंदोलन की बात

रामपुर में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की खुलेआम बिक्री जारी है। इसे लेकर राष्ट्रीय हिंदू जागृति संघ ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी है। संगठन ने कहा है कि यदि तत्काल कार्रवाई नहीं की गई, तो जनआंदोलन शुरू किया जाएगा। राष्ट्रीय हिंदू जागृति संघ ने जनपद में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री और उपयोग पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। संगठन ने इसे गंभीर खतरा बताया है। संगठन के अनुसार, चाइनीज मांझा कानून का उल्लंघन है और यह आम नागरिकों, बच्चों, राहगीरों तथा पशु-पक्षियों के लिए गंभीर खतरा है। जिले के कई इलाकों में यह प्रतिबंधित मांझा बेचा और उपयोग किया जा रहा है, जिससे लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। प्रशासन पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप संगठन ने आरोप लगाया है कि चाइनीज मांझे के कारण लोगों की गर्दन कटने, घायल होने और पक्षियों की मौत जैसी घटनाएं हुई हैं। यह मांझा बिजली की लाइनों में फंसकर आगजनी और विद्युत आपूर्ति बाधित होने का कारण भी बन रहा है। संगठन ने प्रशासन पर ठोस कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। राष्ट्रीय हिंदू जागृति संघ ने जनपद में चाइनीज मांझे की बिक्री पर तत्काल और प्रभावी प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उन्होंने मांझा बेचने वालों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने और इसका उपयोग करने वालों पर भी कठोर कानूनी कार्रवाई करने की अपील की है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने शीघ्र प्रभावी कदम नहीं उठाए, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। राष्ट्रीय हिंदू जागृति संघ ने कहा कि जनहित में उन्हें आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा, जिसकी जवाबदेही भी प्रशासन की होगी।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:22 pm

एक साल बाद भी नहीं बना शहीद का स्मारक:भिंड में शहीद पवन सिंह भदौरिया को जनप्रतिनिधियों ने भुलाया; ग्रामीण नाराज

भिंड जिले के मेहगांव थाना क्षेत्र के कुपावली गांव में अमर शहीद पवन सिंह भदौरिया की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम में सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के असिस्टेंट कमांडेंट कुलदीप कुमार वशिष्ठ विशेष रूप से मौजूद रहे। हालांकि आयोजन में जिले का कोई भी जनप्रतिनिधि शामिल नहीं हुआ। प्रथम पुण्यतिथि पर की गई घोषणाएं एक वर्ष बाद भी पूरी न होने से ग्रामीणों में नाराजगी देखने को मिली। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए सीआरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट कुलदीप कुमार वशिष्ठ ने कहा कि शहीद केवल अपने परिवार का नहीं, बल्कि पूरे देश और बल का होता है। शहीद के परिजनों के साथ खड़ा रहना हमारी जिम्मेदारी है और सीआरपीएफ हमेशा उनके साथ रहेगा। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने शहीद पवन सिंह भदौरिया के बलिदान को याद करते हुए कहा कि ऐसे वीर जवानों की बदौलत देश सुरक्षित है। वहीं दूसरी ओर, जनप्रतिनिधियों की अनुपस्थिति को लेकर ग्रामीणों में असंतोष साफ नजर आया। ग्रामीणों का कहना था कि पहली पुण्यतिथि पर शहीद की स्मृति में शहीद गेट निर्माण, स्कूल का नामकरण और सामुदायिक भवन बनाए जाने की घोषणाएं की गई थीं, लेकिन एक साल बीतने के बावजूद कोई भी कार्य शुरू नहीं हो सका। ग्रामीणों ने इसे वादाखिलाफी बताते हुए कहा कि शहीद के नाम पर की गई घोषणाएं केवल कागजों तक सीमित रह गई हैं। उन्होंने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से शहीद के सम्मान में किए गए वादों को शीघ्र पूरा करने की मांग की। अंत में दो मिनट का मौन रखकर शहीद को श्रद्धांजलि दी गई। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार शहीद पवन सिंह भदौरिया की स्मृति में तत्कालीन मंत्री राकेश शुक्ला द्वारा शहीद गेट निर्माण, स्कूल का नामकरण और स्मारक बनाए जाने की घोषणा की गई थी। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष कमल सिंह भदौरिया ने सामुदायिक भवन निर्माण का आश्वासन दिया था। द्वितीय पुण्यतिथि तक न तो ये घोषणाएं पूरी हुईं और न ही संबंधित जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में पहुंचे, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:21 pm

बलिया में SIR विशेष अभियान की तारीख बदली:अब 31 जनवरी और 4 फरवरी को होगा आयोजित

बलिया में विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 कार्यक्रम के तहत विशेष अभियान की तिथियों में बदलाव किया गया है। अब यह अभियान 31 जनवरी और 4 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि पहले 1 फरवरी को विशेष अभियान निर्धारित था, लेकिन उस दिन संत रविदास जयंती होने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया है। दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 6 जनवरी से 6 फरवरी 2026 तक निर्धारित है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्धारित नई तिथियों पर अपने-अपने बूथों पर उपस्थित हों। मतदाता प्रकाशित निर्वाचक नामावली में अपने और अपने परिवार के पंजीकृत सदस्यों के नामों की जांच करें। यदि आवश्यक हो, तो समय रहते दावा एवं आपत्ति दर्ज कराएं।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:21 pm

अयोध्या में न्याय महापंचायत खत्म:विधायक पल्लवी पटेल बोलीं- कुर्मी समाज 165 सीटों पर वोट करता है प्रभावित

अयोध्या में विभिन्न किसान संगठनों और राजनीतिक दलों द्वारा आयोजित न्याय महापंचायत पुलिस के आश्वासन के बाद समाप्त हो गई। यह महापंचायत गांधी पार्क में निर्दोष व्यक्तियों पर दर्ज मुकदमों की वापसी और अन्य समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर आयोजित की गई थी। मौके पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी, क्षेत्राधिकारी बीकापुर पीयूष जी, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर और थाना अध्यक्ष तारुन मौजूद रहे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी। साथ ही, मुकदमों की वापसी और अन्य समस्याओं के समाधान पर विचार किया जाएगा। इस आश्वासन के बाद महापंचायत समाप्त करने की घोषणा की गई। यह महापंचायत सिराथू से विधायक पल्लवी पटेल के नेतृत्व में आयोजित की गई थी। उन्होंने कुर्मी समाज को संबोधित करते हुए कहा कि उनके समाज के साथ अन्याय हुआ है। पटेल ने दावा किया कि कुर्मी समाज उत्तर प्रदेश की 165 विधानसभा सीटों पर अपने वोट का प्रभाव रखता है और जिस पार्टी का समर्थन करता है, उसकी सरकार बनाता है। यह पूरा मामला थाना तारुन क्षेत्र के शिवकुमार वर्मा से जुड़ा है। कुछ दिन पहले शिवकुमार वर्मा के साथ मारपीट की घटना हुई थी। इसके विरोध में सैकड़ों लोगों ने थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया था। इस घटना के बाद पुलिस ने 95 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, जिसमें माफिया और हिस्ट्रीशीटर दिलीप वर्मा का नाम भी शामिल था। प्रदर्शनकारी इन्हीं मुकदमों को वापस लेने की मांग कर रहे थे। पल्लवी पटेल भी धरने पर बैठ गई थीं, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर उन्हें शांत किया और निर्दोषों के खिलाफ कार्रवाई न करने का आश्वासन दिया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, दिलीप वर्मा के खिलाफ 51 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। न्याय महापंचायत में सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आर. एस. पटेल, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा, अपना दल बलिहारी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मराज पटेल, कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा, सपा नेता अजीत वर्मा, विजय बहादुर वर्मा और शोषित समाज दल के नेता महादेव वर्मा समेत हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:21 pm

बलिया में करणी सेना का प्रदर्शन:यूजीसी के नए नियमों को खत्म करने की मांग

बलिया में करणी सेना और सवर्ण समाज ने शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन यूजीसी के नए नियमों के खिलाफ था, जबकि इन नियमों पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा रखी है। करणी सेना के जिलाध्यक्ष कमलेश सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार सवर्णों के खिलाफ 'शरिया कानून' लागू करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने मांग की कि इस कानून पर केवल रोक लगाना पर्याप्त नहीं है, बल्कि इसे जड़ से खत्म किया जाना चाहिए। सिंह ने चेतावनी दी कि जब तक सरकार इस 'काले कानून' को वापस नहीं लेती, तब तक सड़कों पर संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने यूजीसी के मामले में सरकार की भूमिका को 'संदिग्ध' बताया और आरोप लगाया कि सरकार बांटकर राजनीति करना चाहती है। उन्होंने सवर्ण नेताओं को संदेश देते हुए कहा, तुम गूंगे बहरे बने रहो, हम सच कहने के आदि हैं, सच कहना अगर बगावत है तो समझो कि हम बागी हैं। सिंह ने उन जनप्रतिनिधियों की भी आलोचना की जो यूजीसी पर चुप हैं और कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में उनका खुलकर विरोध किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:20 pm

गवर्नमेंट कॉलेज की छात्राओं ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां:जिला कलेक्टर ने स्टूडेंट को सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह दी

गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज झालावाड़ में शुक्रवार को वार्षिक उत्सव, पारितोषिक वितरण समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रम 'झंकार' का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ मुख्य अतिथि रहे, जबकि झालावाड़ कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर राम कल्याण मीणा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं डॉ. चारुलाता तिवारी ने स्वागत भाषण में कॉलेज की गतिविधियों का संक्षिप्त परिचय दिया। इस दौरान एकल नृत्य, समूह नृत्य और विचित्र वेशभूषा जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि छात्रों को वास्तविक रूप से नई तकनीक के साथ अपनी संस्कृति को पहचान कर आगे बढ़ना चाहिए। कलेक्टर ने पाश्चात्य संस्कृति का अनुकरण न करके अपनी प्रतिभा को पहचानने और अपनी संस्कृति व मिट्टी से जुड़े रहने पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों की प्रतिभाओं की प्रशंसा की और वर्षभर के पारितोषिक वितरित किए। प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में लायन की जिला चेयरपर्सन प्रीति बोहरा, आकाशवाणी उद्घोषिका पुष्पलता दुबे और शिक्षा विभाग से रेणु बाला शामिल थीं। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. रुचि कुलश्रेष्ठ ने किया। इस अवसर पर भामाशाहों को भी सम्मानित किया गया। इनमें डॉ. राहुल (डेंटिस्ट) शामिल हैं, जिन्होंने महाविद्यालय को एक कुर्सी दान की। वुमेन विंग फाउंडेशन की अध्यक्ष रश्मि टोंगिया, पूनम रौतेला और डॉ. रुचि कुलश्रेष्ठ ने महाविद्यालय को एक पोडियम भेंट किया। पर्यावरणविद् राधेश्याम सालोदिया ने महाविद्यालय को कई पौधे और जैविक खाद प्रदान कर सहयोग किया।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:20 pm

हमीरपुर में महिला ने कुआं में लगाई छलांग:आर्थिक तंगी से परेशान थी, फायर सर्विस ने बचाई जान

हमीरपुर के कुरारा थाना क्षेत्र में आर्थिक तंगी से जूझ रही एक महिला ने कुआं में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची फायर सर्विस की टीम ने महिला को सुरक्षित बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। यह घटना कुरारा थाना क्षेत्र के बेरी गांव में हुई। महिला ने करीब 70 फीट गहरे कुआं में छलांग लगाई थी। बताया गया कि उसका पति उसे मायके में छोड़कर चला गया था और वापस लेने नहीं आ रहा था, जिसके कारण वह लंबे समय से आर्थिक और मानसिक तनाव में थी। महिला के कुआं में कूदते ही आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस और फायर सर्विस को सूचना दी। फायर सर्विस की टीम ने त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर महिला को कुएं से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस के अनुसार, महिला की पहचान संतोषी पाल के रूप में हुई है। संतोषी की चार माह पहले ही कानपुर देहात के वंशनपूर्वा निवासी आशीष से दूसरी शादी हुई थी। उसकी पहली शादी से एक तीन साल का बेटा भी है। पति की मृत्यु के बाद उसने दूसरी शादी की थी। बताया गया है कि आशीष कुछ समय पहले संतोषी को उसके मायके में छोड़कर चला गया था और उसे वापस लेने नहीं आ रहा था। इसी वजह से संतोषी आर्थिक तंगी में आ गई और उसने यह कदम उठाया।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:20 pm

किसानों का विरोध-प्रदर्शन, बोले-गंगनहर में पूरा पानी छोड़ा जाए:सिंचाई के लिए नहीं मिल रहा पर्याप्त पानी; गंगासिंह चौक पर दिया धरना

श्रीगंगानगर में किसानों ने गंगनहर में पानी छोड़ने की मांग की है। किसानों का कहना है कि गंगनहर में सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। इससे किसान आक्रोशित हैं। शुक्रवार को किसानों ने महाराजा गंगा सिंह चौक पर धरना दिया। किसानों ने सिंचाई विभाग व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों का कहना है कि गंगनहर में कम से कम 1500 क्यूसेक पानी छोड़ा जाना चाहिए। लेकिन खखा हेड पर महज 1000-1100 क्यूसेक पानी ही आ रहा है, जो फसलों की जरूरत पूरी नहीं कर पा रहा। अब तक तीन बारियां पूरी तरह खाली जा चुकी हैं, जिससे गेहूं-जौ की फसलों को भारी नुकसान हो रहा है। किसान नेता अमर सिंह ने बताया- पूर्व में भी सिंचाई विभाग के अधिकारियों से कई बार मुलाकात की गई और गुहार लगाई गई। लेकिन मांगों को लगातार अनसुना किया जा रहा है। किसानों ने पुरानी बीकानेर कैनाल की सफाई के नाम पर लाखों रुपए खर्च होने का भी आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सफाई के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार हुआ, लेकिन नहरों की स्थिति सुधारने के बजाय और खराब होती जा रही है। धरने में शामिल किसानों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, तब तक वे आंदोलन जारी रखेंगे और इसे और तेज करेंगे। किसानों ने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है ताकि रबी फसलें बचाई जा सकें। किसान संगठनों का कहना है कि पानी की कमी सिर्फ एक समस्या नहीं, बल्कि किसानों के अस्तित्व का सवाल बन चुकी है। यदि समय रहते पानी उपलब्ध नहीं कराया गया तो फसलें बर्बाद हो जाएंगी और किसानों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ेगा।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:19 pm

आगरा में एयरटेल कंपनी ने सड़क पर खोदे 200 गड्ढे:लोगों ने की शिकायत, नगर निगम ने लगाया 6.60 लाख का जुर्माना

आगरा में एयरटेल कंपनी ने बिना अनुमती के केबल डालने के लिए 200 गड्ढे खोद दिए। इसकी शिकायत शहर के लोगों ने नगर निगम में की। इसके बाद अधिकारियों ने निरीक्षण किया। जहां कंपनी की अनियमितताएं मिली। इस पर निगम ने एयरटेल पर 6.60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। नगर निगम अधिकारी ने बताया-पवन बिहार, शोभा नगर, संजीव नगर, भगवती बाग सहित विभिन्न इलाकों में 200 से अधिक स्थानों पर गड्ढे खोदे गए। लेकिन मौके पर रेस्टोरेशन का कार्य नहीं किया गया। इसके अलावा यातायात सुरक्षा के लिए आवश्यक बैरिकेडिंग और चेतावनी बोर्ड भी नहीं लगाए गए। जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निर्माण अभियंताओं की रिपोर्ट के अनुसार एयरटेल द्वारा कच्ची सड़क, इंटरलॉकिंग, सीसी रोड, एचडीडी एवं बिटुमिन मार्ग कटिंग के नियमों का उल्लंघन किया गया। इस पर कार्रवाई करते हुए नगर आयुक्त ने 6 लाख 60 हजार 303 रुपए का अर्थदंड कंपनी पर आरोपित किया है। जिसमें 12.5 प्रतिशत सुपरवीजन चार्ज भी शामिल है। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कहा- केबल बिछाने की अनुमति शर्तों के साथ दी जाती है। सड़क खुदाई के बाद समयबद्ध व मानक अनुरूप पुर्नस्थापना अनिवार्य है। इसके बावजूद एयरटेल द्वारा नियमों का पालन नहीं किया गया, जो गंभीर लापरवाही है। आमजन की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने पर अर्थदंड लगाया गया है और संबंधित कंपनी को सभी स्थलों पर तत्काल रेस्टोरेशन कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। भविष्य में भी ऐसी लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:19 pm

26 साल पुराने फायरिंग केस में दोषी को सजा:फतेहपुर में 7 साल की कैद, 15 हजार रुपए जुर्माना लगा

फतेहपुर में 26 साल पुराने फायरिंग मामले में कोर्ट ने मुन्ना पाण्डेय को दोषी ठहराया है। अपर सत्र न्यायाधीश संख्या-2 की पीठासीन अधिकारी पूजा विश्वकर्मा ने अभियुक्त को सात साल के सश्रम कारावास और 15 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता प्रमिल कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, यह मामला 16 मई 1999 का है। वादी मोहसिन खान ने कोतवाली फतेहपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि दोपहर करीब 12:30 बजे उनके बड़े भाई इस्लाम अपने घर के बाहर बैठे थे। तभी महताब, अशरफ, अख्तर, इस्लामुल्ला खां, मुन्ना पाण्डेय और भूपेन्द्र सिंह वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। आरोप है कि आरोपियों ने लाइसेंसी बंदूक और तमंचों से जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। इस घटना में इस्लाम गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि जावेद और अनीस को भी चोटें आईं। वारदात के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे। मुकदमे की सुनवाई के दौरान, अभियुक्त अशरफ, इस्लामुल्ला खां, भूपेन्द्र सिंह और महताब की मृत्यु हो गई, जिसके कारण उनके खिलाफ कार्यवाही समाप्त कर दी गई। अख्तर के मामले की पत्रावली उच्च न्यायालय के स्थगन आदेश के कारण अलग कर दी गई थी। इसके बाद केवल मुन्ना पाण्डेय के खिलाफ सत्र परीक्षण जारी रहा। न्यायालय ने मुन्ना पाण्डेय (पुत्र मोतीलाल पाण्डेय, निवासी आबूनगर, थाना कोतवाली फतेहपुर) को विभिन्न धाराओं में दोषी पाया। उन्हें धारा 147 आईपीसी में दो वर्ष, धारा 148 आईपीसी में दो वर्ष, धारा 307 सहपठित 149 आईपीसी में सात वर्ष, धारा 504 आईपीसी में एक वर्ष और धारा 506 आईपीसी में तीन वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई। इसके अतिरिक्त, कुल 15 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है। अर्थदंड अदा न करने पर तीन माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। अभियोजन पक्ष की ओर से सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता प्रमिल कुमार श्रीवास्तव ने प्रभावी तर्क प्रस्तुत किए, जिसके आधार पर न्यायालय ने अभियुक्त को दोषी ठहराया।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:19 pm

मथुरा नगर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार का तबादला:अनुपम मिश्रा को मिली नई जिम्मेदारी, हमीरपुर भेजे गए

मथुरा के नगर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार का तबादला कर दिया गया है। उन्हें अब हमीरपुर जनपद में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) के पद पर नियुक्त किया गया है। राकेश कुमार मथुरा में नगर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण प्रशासनिक जिम्मेदारियां भी संभाल रहे थे। उनके स्थानांतरण को जिले में एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक बदलाव के रूप में देखा जा रहा है। राकेश कुमार के स्थान पर अनुपम कुमार मिश्रा को मथुरा का नया नगर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। अनुपम कुमार मिश्रा इससे पहले गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) में विशेष कार्याधिकारी के पद पर कार्यरत थे। शासन ने उनके प्रशासनिक अनुभव और कार्यकुशलता को ध्यान में रखते हुए उन्हें मथुरा जैसे संवेदनशील जिले की जिम्मेदारी सौंपी है। मथुरा धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन की दृष्टि से उत्तर प्रदेश के प्रमुख जिलों में से एक है। यहां वर्ष भर देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं। इस कारण जिले में कानून-व्यवस्था, यातायात नियंत्रण और प्रशासनिक प्रबंधन एक बड़ी चुनौती बनी रहती है, जिसमें नगर मजिस्ट्रेट की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मथुरा दौरे के दौरान प्रशासनिक स्तर पर कुछ तनावपूर्ण स्थितियां सामने आई थीं। इसके बाद प्रशासनिक व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ करने की आवश्यकता महसूस की गई थी। इसी संदर्भ में नगर मजिस्ट्रेट के पद पर हुए इस बदलाव को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। नए नगर मजिस्ट्रेट अनुपम कुमार मिश्रा के समक्ष मथुरा में शांति व्यवस्था बनाए रखने, प्रशासनिक समन्वय को मजबूत करने और जनहित से जुड़े मामलों को प्रभावी ढंग से संचालित करने की चुनौती होगी। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, यह तबादला मथुरा में कार्यप्रणाली को और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में उठाया गया एक कदम है।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:18 pm

बेगमगंज में खेत में करंट लगने से किसान की मौत:सिंचाई के लिए मोटर चालू करते समय हादसा

रायसेन जिले में बेगमगंज के निकटवर्ती ग्राम फतेहपुर में शुक्रवार को एक किसान की खेत में करंट लगने से मौत हो गई। वह गेहूं की फसल में पानी देने के लिए विद्युत मोटर चालू कर रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। घटना का पता उस समय चला जब किसान का नौकर खेत पर पहुंचा। उसने राजकुमार पटेल को अचेत अवस्था में पड़ा देखा और तुरंत परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन खेत पर पहुंचे और राजकुमार को तत्काल सिविल अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक की पहचान ग्राम फतेहपुर निवासी पूर्व जनपद सदस्य कृष्ण कुमार पटेल के 30 वर्षीय पुत्र राजकुमार पटेल के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:18 pm

इलाज के दौरान हादसे में घायल युवक की मौत:मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप, कार्रवाई की मांग

देवरिया में महुआडीह थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में घायल एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने देवरिया स्थित महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि ऑपरेशन से पहले गलत इंजेक्शन लगाने से युवक की हालत बिगड़ी और उसकी जान चली गई। जानकारी के अनुसार, महुआडीह थाना क्षेत्र के रामपुर बनरह टोला निवासी 22 वर्षीय अंकित सिंह पुत्र संतोष सिंह 23 जनवरी को लीलापुर चौराहे पर खड़े थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में अंकित गंभीर रूप से घायल हो गए और बेहोश होकर गिर पड़े। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल होते हुए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज, देवरिया में भर्ती कराया गया। मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों ने जांच के बाद युवक के पैर में गंभीर चोट बताई और ऑपरेशन की सलाह दी। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने ऑपरेशन के लिए उनसे करीब 17 हजार रुपये जमा कराए। 28 जनवरी को अंकित को ऑपरेशन के लिए ओटी में ले जाया गया। परिजनों के अनुसार, ओटी में इंजेक्शन लगाए जाने के कुछ ही देर बाद अंकित की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। स्थिति गंभीर होते देख चिकित्सकों ने उन्हें तत्काल गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। गोरखपुर में इलाज के दौरान युवक की हालत और नाजुक हो गई, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजन शव को लेकर गांव पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि यदि देवरिया मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों द्वारा लापरवाही न बरती जाती और गलत इंजेक्शन न लगाया जाता, तो उनके भाई की जान बच सकती थी। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:18 pm

बीमारी से तंग महिला ने लगाई फांसी:मूरतगंज में पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, परिजनो में शोक का माहौल

संदीपन घाट थाना क्षेत्र के पनोई गांव में शुक्रवार दोपहर एक 45 वर्षीय महिला ने बीमारी से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पनोई निवासी राजेंद्र प्रसाद की पत्नी ज्योति देवी ने अपने घर के एक कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। जब परिजनों ने आवाज दी और कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर जाने पर ज्योति देवी साड़ी के फंदे से लटकी हुई मिलीं। पति राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि उनकी पत्नी पिछले एक साल से लगातार बीमार चल रही थीं। इसी बीमारी से परेशान होकर उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया है। मृतका ज्योति देवी के चार बच्चे हैं, जिनमें दो लड़कियां और दो लड़के शामिल हैं।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:17 pm

मैनपुरी में एक ही मोहल्ले में दो चोरी:एक ई-रिक्शा और छह बैटरी गायब, पुलिस जांच शुरू की

मैनपुरी के कस्बा कुरावली के मोहल्ला पठानान में बीती रात चोरी की दो वारदातें हुईं। अज्ञात चोरों ने एक ई-रिक्शा चोरी कर लिया। जबकि दूसरे ई-रिक्शा से छह बैटरियां पार कर दीं। इन घटनाओं से इलाके में दहशत फैल गई है। पहली घटना मोहल्ला पठानान निवासी परवेज हुसैन पुत्र आबिद अली के साथ हुई। परवेज ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उन्होंने बताया कि रात में काम से लौटने के बाद उन्होंने अपना ई-रिक्शा घर के बाहर चार्जिंग पर लगाया था। सुबह उठने पर ई-रिक्शा गायब मिला। इसी मोहल्ले में तालाब के पास रहने वाले तमहिद हुसैन पुत्र हाफिज अल्ताफ हुसैन भी चोरी का शिकार हुए। तमहिद भी ई-रिक्शा चलाकर गुजारा करते हैं। उन्होंने अपना ई-रिक्शा रात में घर के बाहर खड़ा किया था। सुबह देखने पर उसमें लगी छह बैटरियां चोरी हो चुकी थीं। एक ही रात में एक ही मोहल्ले में हुई इन दो चोरी की वारदातों से स्थानीय लोगों में रोष और भय का माहौल है। सूचना मिलने पर कुरावली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ भी की। दोनों पीड़ितों ने कुरावली थाने में तहरीर दी है। कस्बा इंचार्ज अरुण कुमार ने बताया कि चोरी की घटनाओं का संज्ञान लिया गया है। तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही चोरों की पहचान कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:17 pm

सोने-चांदी के दाम बढ़े, व्यापारियों को मिल रही धमकियां:पुराने लेनदेन पर दावे से परेशान; संभल पुलिस से मांगी सुरक्षा

संभल जनपद के चंदौसी कस्बे में सर्राफा व्यापारियों ने सोने-चांदी की बढ़ती कीमतों के कारण उत्पन्न हो रही समस्याओं को लेकर पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। व्यापारियों का आरोप है कि कुछ लोग वर्षों पुराने लेनदेन का हवाला देकर अब अपने आभूषणों पर दावा कर रहे हैं और उन्हें धमकियां दे रहे हैं। शुक्रवार को सर्राफा एसोसिएशन से जुड़े व्यापारियों ने अपनी दुकानों के बाहर प्रदर्शन किया। इसके बाद वे चंदौसी कोतवाली पहुंचे और कोतवाल अनुज कुमार तोमर को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि सोने-चांदी के दामों में बेतहाशा वृद्धि के कारण जालसाजी के नए मामले सामने आ रहे हैं। जिन ग्राहकों ने कई साल पहले अपने आभूषण गिरवी रखे थे या बेच दिए थे, वे लंबे समय तक न तो संपर्क में रहे और न ही कोई ब्याज दिया। अब, जब सोने-चांदी के दाम काफी बढ़ गए हैं, वही लोग अपने रिश्तेदारों के साथ आकर सर्राफा व्यापारियों को धमका रहे हैं और अपने आभूषणों पर दावा जता रहे हैं। इससे व्यापारियों में अपनी जान-माल की सुरक्षा को लेकर भय का माहौल है। सर्राफा एसोसिएशन के सदस्य दीप गोयल ने प्रशासन से मांग की कि इस तरह की निराधार शिकायतों पर बिना उचित जांच के कोई कार्रवाई न की जाए। उन्होंने व्यापारियों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने की अपील की, ताकि वे बिना किसी डर के अपना व्यापार कर सकें। व्यापारियों ने प्रशासन से यह भी अनुरोध किया कि झूठी शिकायतों पर ध्यान न दिया जाए और उन्हें मानसिक व आर्थिक उत्पीड़न से बचाया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में राजेश बिंदल, विक्की रस्तौगी, मोंटू सर्राफ, विशाल अग्रवाल, विकास अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता, सचिन अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, मनोज अग्रवाल और संदीप अग्रवाल सहित कई अन्य व्यापारी शामिल थे। पुनीत अग्रवाल ने कहा कि हम लाइसेंस होल्डर हैं 5 6 साल पुराने ग्राहक आ रहे हैं वह हम पर अननेसेसरी दवाब बना रहे हैं बदमाश लेकर आ रहे हैं। प्रेशर पड़वाते हैं और पुलिस की धमकी देते हैं। पुलिस वहां जाकर कंप्रोमाइज कराती है। हमारा अननेसेसरी उत्पीड़न हो रहा है हमारी प्रशासन से मांग है कि हमारे किसी कारोबारी पर कार्रवाई ना की जाए। अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने कहा कि तीन-चार महीने से तेजी आई है तो व्यापारियों का बहुत ज्यादा उत्पीड़न हो रहा है। कारोबार पूरी तरह से ठप है। 5-7 साल पुराने ग्राहक आ रहे हैं जिन्होंने कभी शक्ल नहीं दिखाई और ना कभी उन्होंने ब्याज दिया वह व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं। हमारी प्रशासन से गुहार है कि व्यापारियों की सुरक्षा की जाए।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:16 pm

संतकबीरनगर SP ने 9 पुलिसकर्मियों का वेतन रोका:रिस्पांस टाइम में लापरवाही पर हुई कार्रवाई, दलेल का भी आदेश

संतकबीरनगर के पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने यूपी-112 पीआरवी (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) पर तैनात नौ पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है। रिस्पांस टाइम में लापरवाही और खराब फीडबैक मिलने के बाद इन पुलिसकर्मियों का 15 दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है। साथ ही, उन्हें 'दलेल' करने का भी निर्देश दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने अपने कार्यालय में यूपी-112 पीआरवी वाहनों पर तैनात सभी संबंधित कर्मचारियों को तलब किया था। इस दौरान उन्होंने उनके कार्य में शिथिलता और विशेष रूप से कॉल पर पहुंचने के रिस्पांस टाइम में देरी को लेकर गंभीर नाराजगी व्यक्त की। जांच के दौरान, रिस्पांस टाइम में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कर्मचारियों के जवाब असंतोषजनक रहे। इसके बाद, एसपी ने सभी पीआरवी कर्मियों को भविष्य में रिस्पांस टाइम में सुधार करने, अपनी ड्यूटी के प्रति पूरी जिम्मेदारी निभाने और आमजन को त्वरित व प्रभावी सहायता प्रदान करने के स्पष्ट निर्देश दिए। फीडबैक सुधारने के लिए भी सख्त हिदायत दी गई है। जिन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है, उनमें संतोष शुक्ला, पुष्पा शर्मा, किरण यादव और अयोध्या प्रसाद शामिल हैं। जिनका फीडबैक खराब पाया गया। वहीं, आरक्षी किशन कुमार, आरक्षी पवन कुमार यादव, आरक्षी अंजेश चौहान, धर्मेन्द्र कुमार और विजय मिश्रा का रिस्पांस टाइम ठीक न होने के कारण 15 दिन का वेतन रोकने और 'दलेल' करने का आदेश दिया गया है।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:14 pm

मन्नत पूरी पर सांवरा सेठ को चढ़ाया चांदी का ट्रैक्टर:निंबाहेड़ा के व्यापारी गोपाल आंजना ने चढ़ाई करीब सवा लाख रुपयों की भेंट, पूर्व मंत्री भी थे साथ

क्रय-विक्रय सहकारी समिति, निंबाहेड़ा के अध्यक्ष और निंबाहेड़ा पंचायत समिति के पूर्व प्रधान गोपाल आंजना ने शुक्रवार को श्री सांवलिया जी मंदिर में 340 ग्राम चांदी का ट्रैक्टर अर्पित किया। यह भेंट उन्होंने अपनी मन्नत पूरी होने के बाद सांवरा सेठ को चढ़ाई। गोपाल आंजना दोपहर के समय अपने परिवार और पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के साथ मंदिर पहुंचे और विधि-विधान से दर्शन कर चांदी का ट्रैक्टर मंदिर प्रशासन को सौंपा। परिवार के साथ पहुंचे, श्रद्धा पूर्वक चढ़ाए भेंट गोपाल आंजना ने सांवलिया जी मंदिर पहुंचकर पहले भगवान के दर्शन किए और इसके बाद अपनी मन्नत के अनुसार चांदी का ट्रैक्टर चढ़ाया। उनके साथ परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे। गोपाल आंजना ने कहा कि सांवरा सेठ पर उनके पूरे परिवार की अटूट और असीम आस्था है। परिवार की हर सफलता और सुख-शांति को वे सांवरा सेठ की कृपा मानते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान के नाम से ही सब कुछ चलता है और जीवन में जो भी मिला है, वह उनकी कृपा से ही मिला है। मन्नत पूरी होने पर अर्पण की भेंट गोपाल आंजना ने बताया कि उन्होंने सांवरा सेठ से एक मन्नत मांगी थी, जो अब पूरी हो गई है। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि मन्नत क्या थी। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि जब मन की इच्छा पूरी होती है, तो प्रभु के चरणों में कुछ न कुछ अर्पित करने की भावना अपने आप आती है। इसी भावना के तहत उन्होंने चांदी का ट्रैक्टर बनवाकर सांवलिया जी को चढ़ाया। श्रद्धालुओं का मानना है कि सांवरा सेठ अपने भक्तों की हर सच्ची मुराद पूरी करते हैं। करीब 1.20 लाख रुपए की बताई कीमत बताया जा रहा है कि वर्तमान में चांदी के भाव को देखते हुए 340 ग्राम चांदी की कीमत करीब एक लाख 20 हजार रुपए आंकी जा रही है। चांदी का ट्रैक्टर खास तौर पर बनवाया गया है, जो खेती और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। श्री सांवलिया जी को चांदी, सोना और अन्य धातुओं से बनी वस्तुएं चढ़ाने की परंपरा पहले से चली आ रही है, जिसमें देश-प्रदेश से श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं। व्यापार और राजनीति दोनों में सक्रिय गोपाल आंजना निंबाहेड़ा के जाने-माने व्यापारी भी हैं। वे आयशर कंपनी की ट्रैक्टर एजेंसी चला रहे हैं और निंबाहेड़ा में उनका ट्रैक्टर का शोरूम भी है। उन्होंने बताया कि वे पिछले करीब 8 सालों से ट्रैक्टर का व्यवसाय कर रहे हैं। इसके साथ ही वे सहकारी और पंचायत राजनीति में भी सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं। स्थानीय लोगों में उनकी पहचान एक सफल व्यापारी और सामाजिक व्यक्ति के रूप में है। वहीं पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना भी उनके रिश्तेदारी में आते है। सांवरा सेठ पर अटूट विश्वास गोपाल आंजना ने कहा कि सांवरा सेठ पर विश्वास ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा कि मेहनत के साथ-साथ भगवान की कृपा जरूरी होती है और यही विश्वास उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। सांवलिया जी मंदिर में इस तरह की भेंट से एक बार फिर यह साबित हुआ कि भक्त अपने आराध्य के प्रति किस तरह गहरी आस्था और श्रद्धा रखते हैं।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:14 pm

कामां में अवैध शराब ठेके के खिलाफ किया प्रदर्शन:महिलाओं ने एसडीएम ऑफिस पर नारेबाजी कर ज्ञापन सौंपा, आंदोलन की चेतावनी

डीग जिले के कामां उपखंड के नौनेरा गांव की महिलाओं ने अवैध शराब ठेके के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कामां उपखंड अधिकारी कार्यालय पर जमकर नारेबाजी की और उपखंड अधिकारी सुभाष चंद यादव को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने बताया कि नौनेरा गांव के जाटव मोहल्ले में एक शराब का ठेका अवैध रूप से बिना लाइसेंस के संचालित हो रहा है। यहां हरियाणा और राजस्थान की देसी व अंग्रेजी शराब बेची जा रही है। महिलाओं के अनुसार इस अवैध ठेके के आसपास शराबी हंगामा करते हैं, जिससे गांव का माहौल खराब होता है। वे महिलाओं से छेड़खानी भी करते हैं, जिससे सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। आक्रोशित महिलाओं ने उपखंड अधिकारी से मांग की है कि इस अवैध रूप से संचालित शराब के ठेके को तुरंत प्रभाव से बंद करवाया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगी।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:14 pm

बुधनी में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत:किराए के कमरे में फांसी पर लटका मिला शव; दस महीने पहले लव मैरिज की थी

सीहोर जिले के बुधनी में एक नवविवाहिता का शव फांसी पर झूलता मिला है। मृतका की पहचान 19 वर्षीय किरण पति अंकित दायमा के रूप में हुई है। किरण और अंकित ने लगभग 10 महीने पहले प्रेम विवाह किया था। वे बुधनी में किराए के मकान में रहते थे। अंकित दायमा बुधनी की एक निजी कंपनी में काम करता है। घटना के समय कमरे में कोई मौजूद नहीं था। बताया जा रहा है कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर फांसी लगाई गई थी। सूचना मिलने पर तहसीलदार और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृतका के परिजनों की मौजूदगी में दरवाजा खोला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बुधनी एसडीओपी रवि शर्मा ने बताया कि वे स्वयं इस मामले की जांच कर रहे हैं। अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मृतका के माता-पिता से जानकारी एकत्र करेगी। मृतका मूल रूप से मंडीदीप की रहने वाली है और उनके परिवारजनों को सूचना दे दी गई है।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:14 pm

भिंड के मिहोना में यूजीसी कानून का विरोध:पुलिस से हुई बहस, राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

भिंड जिले के मिहोना कस्बे में शनिवार को यूजीसी कानून के विरोध में समस्त हिंदू समाज के बैनर तले रैली निकाली गई। बड़ी संख्या में लोग एकत्र होकर नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे, जहां प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन तहसीलदार अमित दुबे को सौंपा। प्रदर्शन के दौरान पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच तीखी बहस हुई, जिसके बाद हालात को देखते हुए पुलिस बल को पीछे हटना पड़ा। रैली के रूप में तहसील कार्यालय पहुंचे प्रदर्शनकारीशनिवार सुबह मिहोना कस्बे में समस्त हिंदू समाज के नेतृत्व में लोग एकत्र हुए। रैली कस्बे के प्रमुख मार्गों से होते हुए तहसील कार्यालय पहुंची। इस दौरान प्रदर्शनकारी यूजीसी कानून के विरोध में नारे लगाते रहे। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि कानून के नए प्रावधान समाज में असंतोष और आपसी वैमनस्य को बढ़ावा देने वाले हैं। तहसील कार्यालय पर पुलिस से हुई बहसतहसील कार्यालय के बाहर प्रदर्शन के दौरान आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच तीखी बहस की स्थिति बन गई। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को शांत करने का प्रयास किया। हालात तनावपूर्ण होते देख पुलिस ने संयम बरतते हुए स्थिति को नियंत्रित किया और किसी भी टकराव से बचने के लिए पीछे हटना पड़ा। ज्ञापन में कानून को बताया विभाजनकारीप्रदर्शनकारियों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि देश में पहले से ही जातिगत भेदभाव रोकने के लिए भारतीय न्याय संहिता और एससी-एसटी एक्ट जैसे कानून प्रभावी हैं। ऐसे में नए कानून लाकर समाज में भ्रम और विभाजन की स्थिति पैदा की जा रही है। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि कानून के दुरुपयोग को रोकने के लिए ठोस प्रावधान नहीं होने से निर्दोष लोगों के खिलाफ झूठे प्रकरण दर्ज होने की आशंका बढ़ेगी। आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग ज्ञापन में प्रदर्शनकारियों ने आरक्षण व्यवस्था को जाति के बजाय आर्थिक आधार पर लागू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि एससी, एसटी, ओबीसी और सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए समान आय-आधारित आरक्षण व्यवस्था लागू की जाए, ताकि वास्तविक जरूरतमंदों को समान अवसर मिल सके। आंदोलन तेज करने की चेतावनी प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने यूजीसी कानून को वापस नहीं लिया तो आंदोलन को प्रदेश से लेकर देशभर तक तेज किया जाएगा। उनका कहना था कि कानून लागू होने की स्थिति में समाज दो धड़ों में बंट सकता है, जिससे सामाजिक समरसता और सौहार्द पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। स्थिति सामान्य, पुलिस निगरानी में क्षेत्र प्रदर्शन के बाद स्थिति सामान्य बनी हुई है। पुलिस प्रशासन ने एहतियातन कस्बे में निगरानी बनाए रखी है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए बल तैनात रखा गया है।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:13 pm

हनुमानगढ़ के डॉ. राम सिहाग को राष्ट्रीय सम्मान:जयपुर में अंतरराष्ट्रीय फिजियोथेरेपी सम्मेलन में 'चिकित्सा प्रकोष्ठ सम्मान' मिला

हनुमानगढ़ जिले के फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. राम सिहाग को जयपुर में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय फिजियोथेरेपी सम्मेलन INCAHP-2026 में चिकित्सा प्रकोष्ठ सम्मान से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें निम्स विश्वविद्यालय में प्रदान किया गया। डॉ. सिहाग को यह सम्मान फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्य, मरीजों की सेवा और शोध गतिविधियों में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है। निम्स यूनिवर्सिटी के तत्वावधान में आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में देश-विदेश से 1500 से अधिक फिजियोथेरेपिस्ट, चिकित्सा विशेषज्ञ, शोधकर्ता और शिक्षाविद शामिल हुए। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य फिजियोथेरेपी से जुड़ी नवीन तकनीकों, आधुनिक उपचार पद्धतियों और शोध परिणामों पर चर्चा करना था। दो दिन चले इस कार्यक्रम में तकनीकी सत्र, कार्यशालाएं और शोध प्रस्तुतियां भी आयोजित की गईं। इनमें फिजियोथेरेपी के बदलते स्वरूप और इसकी बढ़ती भूमिका पर गहन विचार-विमर्श हुआ। सम्मान समारोह के दौरान निम्स विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ. बी.एल. तोमर और निम्स कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी के प्रिंसिपल डॉ. अजीत सहारण सहित कई वरिष्ठ चिकित्सक मंच पर उपस्थित थे। वक्ताओं ने डॉ. राम सिहाग के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने फिजियोथेरेपी को केवल इलाज तक सीमित न रखकर इसे समाज सेवा और जनस्वास्थ्य से भी जोड़ा है। सम्मान मिलने पर डॉ. राम सिहाग ने इसे अपने लिए प्रेरणा बताया। उन्होंने कहा कि वे भविष्य में भी पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ चिकित्सा सेवा में कार्य करते रहेंगे और फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देंगे।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:11 pm

सीधी के आदिवासी बालक छात्रावास में बुनियादी सुविधाएं नहीं:प्रशासनिक टीम के निरीक्षण में मिली गंदगी, पेयजल-बिजली नदारद; अधीक्षक को नोटिस दिया

सीधी जिले के आदिवासी अंचल कुसमी के भुईमांड स्थित सीनियर बालक छात्रावास में शुक्रवार शाम प्रशासन के औचक निरीक्षण के दौरान अव्यवस्थाएं मिली। हॉस्टल की बदहाली देखकर अधिकारी भड़क गए। बुनियादी सुविधाओं के अभाव और गंदगी मिलने के बाद हॉस्टल अधीक्षक नोटिस जारी किया गया है। अंधेरे और गंदगी के बीच रहने को मजबूर छात्र शुक्रवार शाम करीब 4:30 बजे जब प्रशासनिक टीम छात्रावास पहुंची तो पूरे परिसर में गंदगी का अंबार लगा था। छात्रों के लिए पीने के साफ पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी। हद तो तब हो गई जब कमरों में रोशनी के लिए बल्ब तक गायब मिले। बच्चों के भविष्य से हो रहे इस खिलवाड़ को देखकर प्रशासन ने इसे बेहद गंभीर माना है। एसडीएम सख्त, जिम्मेदारों से मांगा जवाब मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम कुसमी वीके आनंद ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने एसी ट्राइबल जोधा सिंह उइके को निर्देश दिया है कि वे अपनी टूर डायरी और साक्ष्यों के साथ वरिष्ठ अधिकारियों के सामने पेश हों। प्रशासन यह भी जांच रहा है कि पिछले तीन महीनों में किन अधिकारियों ने हॉस्टल का दौरा किया और उन्होंने इन कमियों को पहले क्यों नहीं देखा। हॉस्टल अधीक्षक को दिया नोटिस हॉस्टल अधीक्षक सूर्य प्रताप सिंह को इस लापरवाही का मुख्य जिम्मेदार मानते हुए नोटिस जारी किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो अधीक्षक पर कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:09 pm

टीकमगढ़ में ट्रक ने कार को टक्कर मारी:टैक्सी सवार दो घायल, कार में बैठे चार लोग सुरक्षित

टीकमगढ़ में शुक्रवार शाम करीब 4:30 बजे पुरानी टिहरी रोड पर एक सड़क दुर्घटना हुई। एक तेज रफ्तार ट्रक ने पहले एक कार को टक्कर मारी, जिससे कार अनियंत्रित होकर एक टैक्सी से जा टकराई। इस हादसे में टैक्सी में सवार दो लोग घायल हो गए, जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना सागर रोड पर पुरानी टिहरी के पास स्थित अहिंसा पेट्रोल पंप के समीप हुई। कार में सवार नौशाद अली ने बताया कि वे अपने तीन साथियों के साथ टीकमगढ़ से अपने घर पनया, थाना बमनौरा लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन कार में सवार पांचों लोग बाल-बाल बच गए। हालांकि, अनियंत्रित कार के टैक्सी से टकराने के कारण टैक्सी में सवार राजकुमार रैकवार और लक्ष्मण अहिरवार घायल हो गए। ये दोनों शहर के रौरैया मोहल्ला के निवासी बताए जा रहे हैं और उनका अस्पताल में इलाज जारी है। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल कोतवाली थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। कोतवाली थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह घोष ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है और मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:08 pm

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनरेगा बचाओ संग्राम का किया आयोजन:नाम बदलकर 'जी राम जी' करने और नए कानून बनाने की जानकारी दी

झालावाड़ जिले के असनावर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनरेगा बचाओ संग्राम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर खेड़ला पंचायत में दोपहर बाद आयोजित किया गया। इस संग्राम का मुख्य उद्देश्य मनरेगा को बचाना था। अकलेरा के पूर्व चेयरमैन बालकिशन यादव ने मनरेगा में कार्यरत महिलाओं को संबोधित किया। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा का नाम बदलकर 'जीराम जी' करने और नए कानून बनाने की जानकारी मजदूरों को दी। बैठक की अध्यक्षता असनावर मंडल अध्यक्ष बद्रीलाल पाटीदार ने की। इस दौरान कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष नईम पठान भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अजीत जैन, एससी प्रकोष्ठ अकलेरा के ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश बैरवा, कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड ब्लॉक अध्यक्ष अकलेरा रामस्वरूप मेघवाल, सेवादल यंग ब्रिगेड कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार टेलर, दलजगत इंचार्ज रघुवीर सिंह, ब्लॉक महासचिव बालकिशन पाटीदार, ब्लॉक उपाध्यक्ष भरत लोधा, घनश्याम गुर्जर, रमेश पुरोहित और दुर्गाशंकर मीणा सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:07 pm

बालाघाट ट्रामा सेंटर से 90 प्रसूति केस गायब:कलेक्टर के निरीक्षण में खुलासा, जांच के निर्देश; लापरवाही पर होगी कार्रवाई

बालाघाट जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर स्थित प्रसूता वार्ड से जनवरी माह में 90 प्रसूति प्रकरण बिना किसी जानकारी या इलाज के गायब हो गए। कलेक्टर मृणाल मीणा के औचक निरीक्षण के दौरान यह चौंकाने वाला मामला सामने आया, जिसके बाद उन्होंने सीएमएचओ को जांच के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर मीणा शुक्रवार को प्रसूता वार्ड का निरीक्षण कर रहे थीे। इस दौरान उन्हें पता चला कि जनवरी में 90 ऐसी प्रसूताएं थीं, जो अस्पताल में भर्ती होने के बाद बिना बताए चली गईं। इन मामलों को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं कि वे कहां हैं, उनका इलाज कहां चल रहा है और उन्हें अस्पताल क्यों छोड़ना पड़ा। तुरंत टीम गठित जांच के निर्देश कलेक्टर ने सीएमएचओ डॉ. परेश उपलप को तत्काल एक टीम गठित कर पूरे मामले की विस्तृत जांच करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जांच में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने वार्ड में भर्ती प्रसूति महिलाओं की स्थिति, गंभीर प्रकरणों में काउंसलिंग और स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल परिसर में व्याप्त अस्वच्छता पर भी गहरी नाराजगी व्यक्त की। कलेक्टर ने कहा कि पर्याप्त स्टाफ होने के बावजूद स्वच्छता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसके लिए नियमित निरीक्षण आवश्यक है। उन्होंने सीएमएचओ को प्रतिदिन एक घंटा वार्ड का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। लापरवाही पर कार्रवाई होगी एक अन्य मामले में, कलेक्टर ने बताया कि आई वार्ड के लिए मशीन आ चुकी है, जबकि अतिरिक्त वार्ड के निर्माण का टेंडर भी हो गया है। उन्होंने आरईएस द्वारा अब तक काम शुरू न करने पर भी सवाल उठाया और इसकी जांच कर लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई के निर्देश दिए। सिविल सर्जन ने अस्पताल में कलेक्टर के निरीक्षण को लेकर चर्चा में बताया कि वरिष्ठ अधिकारी के निरीक्षण से अस्पताल में खामियों और सुधार का पता चलता है। उनके देखने का नजरिया अलग होता है और यह अच्छी बात है कि वरिष्ठ अधिकारी, अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधा दिलाने को लेकर गंभीर है।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:07 pm

हर्ष पहाड़ी पर श्रद्धालुओं से भरी ओवरलोड मैटाडाेर पलटी,40 घायल:हरियाणा से जीणमाता-हर्ष भैरूंजी के दर्शन करने आए थे, 1 की हालत गंभीर

सीकर जिले के पर्यटक स्थल हर्ष पर्वत पर भैरूंजी के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी मैटाडोर पलट गई। मैटाडोर में सवार 40 श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस गाड़ियों की मदद से SK जिला अस्पताल की ट्रॉमा यूनिट लाया गया। सभी घायलों का इलाज किया गया। हादसे में मैटाडोर के नीचे दबने के कारण एक युवक को गंभीर चोटें आई हैं। जेसीबी क्रेन की मदद से मैटाडोर को ऊंचा करके युवक मंदीप सिंह(17) को निकाला गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मात्र 8 मिनट में 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। मैटाडोर में सवार सभी श्रद्धालु हरियाणा के फतेहाबाद जिले के किरड़ावण और खैराती खेड़ा गांव के निवासी हैं, सभी आपस में रिश्तेदार हैं। ये लोग खेतड़ी(झुंझुनूं) के खरखड़ा गांव में स्थित भैरूंजी महाराज के दर्शन करके आए थे। ये श्रद्धालु जीणमाता के धाेक लगाने के बाद हर्ष पहाड़ी पर स्थित भैरूंजी के दर्शन करने जा रहे थे। सदर सीआई इंद्रराज मारोड़िया ने बताया कि ओवरलोड होने के कारण अस्थाई चौकी के पुलिस स्टाफ ने मैटाडोर ड्राइवर को पहाड़ी की बजाय सीकर की तरफ जाने काे कहा। मैटाडोर पहाड़ी से उतर रही थी, तभी पहाड़ी चढ़ रही एक एसयूवी को साइड देने के चक्कर में मैटाडोर के ड्राइवर ने साइड ली तो मैटाडोर के ब्रेक फेल हो गए और गाड़ी पलट गई। ऊंचाई ज्यादा नहीं होने के कारण हादसे में घायल हुए 20 श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्‌टी दे दी गई। ट्रॉमा यूनिट इंचार्ज डॉ. कमल बाटड़ ने बताया कि हर्ष पहाड़ी की चढ़ाई पर सीकर रोड पर दूसरे घुमाव में ये हादसा हुआ। सूचना मिलते ही दो 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। 108 एंबुलेंस पायलट महिपाल नेहरा ने बताया कि ईएमटी अनिल कुमार नारनोलिया ने घायलों की मौके पर फर्स्ट एड की और इसके बाद घायलों को सीकर एसके हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया। घायलों में निर्मला, सोनिया, अंगूरी, राजकुमार, बिमला, मानसी, चंदाराम, धर्मपाल, रामपाल और कृष्णा के ज्यादा चोटें आई हैं। अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्‌टी दे दी गई। 2 राज्य, 6 जिलों की सीमा क्रॉस कर गई ओवरलाेड मैटाडोर ओवरलोड मैटाडोर में 40 से ज्यादा सवारियां थीं। क्षमता से ज्यादा भरी हुई मैटाडोर हरियाणा के फतेहाबाद से निकलने के बाद सीकर की हर्ष पहाड़ी पर ब्रेक फेल होकर पलट गई। इस दौरान ओवरलोड मैटाडोर राजस्थान और हरियाणा की सीमा, हरियाणा के 4 तथा राजस्थान के 2 जिलों से होकर गुजरी लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया। हर्ष पहाड़ी पर चढ़ते समय अस्थाई चौकी के पुलिसकर्मियों ने टोका और सीकर की तरफ जाने को कहा, इसके बाद पहाड़ी से उतरते समय ब्रेक फेल होने के कारण हादसा हो गया।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:06 pm

सोनीपत में बहन का मर्डर करने वाला आरोपी गिरफ्तार:खेत से पेड़ काटने से रोकने पर विवाद हुआ; 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया

सोनीपत जिले में बहन की हत्या मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। खेत में पेड़ काटने को लेकर हुए झगड़े में एक भाई ने अपनी ही बहन की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। शुरूआत में साधारण मौत बताई गई थी। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हेमरेजिक शॉक बताया गया है, जो शरीर पर आई गंभीर चोटों के कारण हुआ। रिपोर्ट और डॉक्टरों की राय के आधार पर पुलिस ने आरोपी भाई रोहताश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। उसके बाद थाना सदर गोहाना पुलिस ने आरोपी को पकड़कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।महिला की लाठी से पीट-पीटकर हत्या का मामलापुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि संतोष और उसके भाई रोहताश के खेत आपस में सटे हुए हैं। सोमवार को रोहताश खेत की डोल से पेड़ काट रहा था, जिसका संतोष ने विरोध किया। इसी बात को लेकर दोनों में पहले कहासुनी हुई, जो बाद में हिंसक झगड़े में बदल गई। आरोप है कि रोहताश ने संतोष पर डंडों से बेरहमी से हमला कर दिया। उसके हाथ-पैर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। भाई की शिकायत पर दर्ज हुआ मामलामृतका के भाई दिलबाग निवासी गांव शामड़ी ने 27 जनवरी 2026 को थाना सदर गोहाना में शिकायत दी। उसने बताया कि 26 जनवरी को दोपहर करीब एक बजे गांव के ही सुनील का फोन आया, जिसने बताया कि उसकी बहन संतोष के साथ उसके भाई रोहताश ने झगड़ा कर मारपीट की है।PGI खानपुर ले जाते समय तोड़ा दमसूचना मिलने के बाद दिलबाग ने अपनी बहन को इलाज के लिए PGI खानपुर ले जाने को कहा। सुनील संतोष को अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां दिलबाग भी मौजूद था। डॉक्टरों ने जांच के बाद संतोष को मृत घोषित कर दिया।आरोपी रोहताश गिरफ्तार, पुलिस रिमांड परथाना सदर गोहाना की जांच टीम में तैनात सहायक उप निरीक्षक संजय ने पुलिस टीम के साथ कार्रवाई करते हुए आरोपी रोहताश निवासी गांव शामड़ी, जिला सोनीपत को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।पुलिस कर रही गहन पूछताछपुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से हत्या में इस्तेमाल लाठी, घटनाक्रम और पारिवारिक विवाद के कारणों को लेकर गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद मामले में और भी अहम खुलासे हो सकते हैं।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:06 pm

जांजगीर-चांपा में राखड़ डंपिंग के विरोध में चक्काजाम:8 नामजद समेत 25 लोगों पर केस दर्ज, आवागमन बाधित करने का आरोप

जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम मोहतरा में खुले मैदान में राखड़ डंपिंग के विरोध में गुरुवार को हसदेव नदी पुल के पास चक्काजाम किया गया था। इस मामले में नवागढ़ थाने में 8 नामजद सहित 20-25 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने इन पर आवागमन बाधित करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 191(2) और 127(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई जानबूझकर सार्वजनिक मार्ग को अवरुद्ध करने और लोगों की आवाजाही रोकने के आरोप में की गई है। सीएसपी योगिताबाली खापर्डे ने बताया कि यह घटना 29 जनवरी को हुई थी। ग्राम मोहतरा के ग्रामीणों ने सुबह से हसदेव पुल के पास घेराव कर चक्का जाम किया था। उनका विरोध खुले में हो रही राखड़ डंपिंग को लेकर था। राखड़ डंपिंग से प्रदूषण और स्वास्थ्य पर असर ग्रामीणों के अनुसार राखड़ डंपिंग से उड़ने वाली राख घरों, तालाबों के पानी और स्कूल परिसर तक पहुंच रही थी, जिससे प्रदूषण बढ़ रहा था और स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा था। खुले में राखड़ डंपिंग रोकने की मांग को लेकर यह चक्का जाम लगभग 6 घंटे तक चला, जिससे आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ। चक्का जाम मामले में 8 नामजद, 25 अज्ञात पर केस नवागढ़ थाने में जिन 8 लोगों को नामजद किया गया है। उनमें गोपाल पटेल, जीवन पटेल, शंकर लाल, पुरुषोत्तम पटेल, चंद्रशेखर देवांगन, शांति लाल पटेल, आगेश यादव और विनोद खूंटे शामिल हैं। इनके अलावा 20-25 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:05 pm

संभागीय आरोग्य मेले का आगाज:बूंदी में आयुर्वेद से निरोगी जीवन का मंत्र, एक हजार से ज्यादा मरीजों को मिला इलाज

बूंदी में चार दिवसीय संभागीय आरोग्य मेले का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। जिला प्रशासन और आयुर्वेद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में यह मेला कुंभा स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य आमजन को प्राचीन चिकित्सा पद्धतियों और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक करना है। मेले के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आयुर्वेद निदेशालय अजमेर के अतिरिक्त निदेशक डॉ. रमेश चंद्र मीणा ने की। नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल और कालूलाल जांगिड़ विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। शुभारंभ के अवसर पर वक्ताओं ने आयुर्वेद को दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाने पर जोर दिया। आयुर्वेद महाविद्यालय कोटा के प्रिंसिपल डॉ. नित्यानंद शर्मा, अतिरिक्त निदेशक डॉ. अंजना शर्मा, आयुर्वेद चिकित्सक संघ के डॉ. रमाकांत मंडावत और डॉ. रंगनाथ शर्मा ने भी अपने विचार साझा किए। विशेषज्ञों ने बताया कि यह मेला संभाग स्तर पर पारंपरिक उपचार और योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम बनेगा। आयुर्वेद उपनिदेशक डॉ. मालती पारीक ने जानकारी दी कि मेले में अनुभवी वैद्यों द्वारा विभिन्न रोगों की जांच और उपचार किया जा रहा है। पंचकर्म इकाई, मर्म चिकित्सा, सौंदर्य क्लिनिक और अग्निकर्म इकाई जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। विभागीय प्रदर्शनी भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। मेले में औषधीय पादप प्रदर्शनी भी लगाई गई है, जहां दुर्लभ औषधीय पौधों की जानकारी और उनके लाभ बताए जा रहे हैं। खान-पान और दिनचर्या में सुधार के लिए विशेष सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। आज आयुर्वेद महाविद्यालय कोटा के प्राचार्य डॉ. नित्यानंद शर्मा ने 'स्वस्थ जीवनशैली' और डॉ. विजया जैन ने 'रसोई एक आरोग्यशाला' विषय पर व्याख्यान दिया। यह मेला आमजन के लिए खुला रहेगा, जिससे संभाग भर के लोग आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति का लाभ उठा सकेंगे। मेले के पहले दिन कुल 1256 रोगियों का उपचार किया गया।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:05 pm

बालोद में रिटायर्ड PHE विभाग के कर्मचारी का देहदान:मरणोपरांत बेटे ने पूरी की अंतिम इच्छा; पार्थिव शरीर भिलाई शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज को सौंपा

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में मानवता की मिसाल पेश करते हुए PHE (लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी) विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी बाबूराम कमल (79 वर्ष) का मरणोपरांत देहदान किया गया। उनके निधन के बाद बेटे ने पिता की अंतिम इच्छा का सम्मान करते हुए पार्थिव शरीर को भिलाई स्थित शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज की टीम को सौंपा। बालोद शहर के मरारपारा निवासी बाबूराम कमल ने वर्ष 2016 में ही देहदान की घोषणा कर दी थी। उनके निधन की सूचना परिजनों द्वारा बालोद स्वास्थ्य विभाग को दी गई। जिसके बाद शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज की टीम बालोद पहुंची और पार्थिव शरीर को अपने साथ ले गई। पिताजी चाहते थे उनका शरीर समाज के काम आए – दीपक सिंह ठाकुर दिवंगत के बेटे दीपक सिंह ठाकुर ने बताया कि उनके पिता की इच्छा थी कि उनके जाने के बाद भी उनका शरीर समाज के किसी काम आए। इसी भावना के साथ परिजनों ने शवयात्रा निकालकर मुक्तिधाम में अंतिम दर्शन के बाद पार्थिव शरीर मेडिकल कॉलेज की टीम को सौंप दिया। उनकी पूर्व घोषणा के अनुरूप परिजनों ने सभी धार्मिक परंपराओं के साथ अंतिम विदाई दी। इस दौरान परिजन, नगरवासी और परिचित बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सुबह से ही लोगों का अंतिम दर्शन के लिए पहुंचना जारी रहा। यह प्रेरणादायक पहल है - सीएमएचओ बालोद बालोद के सीएमएचओ डॉ. जे.एल. उइके ने इस पहल को प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि देहदान से मेडिकल छात्रों को अध्ययन का अवसर मिलता है और यह समाज के लिए अत्यंत उपयोगी है। नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने कहा कि देहदान जैसी सोच विरले लोगों में होती है। यह निर्णय समाज में जागरूकता लाने वाला और अनुकरणीय उदाहरण है।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:05 pm

दुष्कर्म के दोषी को 10 साल सश्रम कारावास:कोर्ट ने 25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया, नहीं देने पर अतिरिक्त सजा

कोडरमा जिले में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय राकेश चंद्रा की अदालत ने शुक्रवार को अहम फैसला सुनाया। अदालत ने आरोपी कृष्ण मुरारी राणा (35) को दोषी करार देते हुए 10 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई। इसके साथ ही, दोषी पर 25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। यदि जुर्माना राशि का भुगतान नहीं किया जाता है तो उसे छह माह की अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी। यह मामला वर्ष 2023 का है, जिसे लेकर मरकच्चो थाना में कांड संख्या 31/2023 दर्ज किया गया था। पीड़िता ने अपने आवेदन में बताया था कि जब उसके माता-पिता घर पर नहीं थे, तब पड़ोसी कृष्ण मुरारी राणा उसके घर में घुस आया। आरोपी ने चाकू दिखाकर उसे डराया-धमकाया और जबरन दुष्कर्म किया। पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने उसे धमकी भी दी कि यदि उसने अपने माता-पिता को बताया तो वह उसे जान से मार देगा। पीड़िता ने यह भी बताया कि जब भी उसके माता-पिता घर पर नहीं होते थे, आरोपी घर में घुसकर उसके साथ संबंध बनाता था। अभियोजन पक्ष का संचालन लोक अभियोजक प्रवीण कुमार सिंह ने किया। इस दौरान कुल 10 गवाहों के बयान दर्ज किए गए। लोक अभियोजक ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए न्यायालय से अभियुक्त को अधिकतम सजा देने का आग्रह किया था। वहीं, बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता जयप्रकाश नारायण ने दलीलें पेश कीं। अदालत ने सभी गवाहों और साक्ष्यों का गहन अवलोकन करने के बाद अभियुक्त कृष्ण मुरारी राणा को दोषी पाया और उपरोक्त सजा सुनाई।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:04 pm

भोपाल निगम को 30 दिन में देने होंगे ₹8.94 करोड़:एनजीटी ने PCB के जुर्माने को बरकरार रखा; वरना होगी कार्रवाई

कचरा प्रबंधन में लापरवाही और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) न लगाने जैसी खामियों के चलते एमपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भोपाल नगर निगम पर 8.94 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था। इसे नेशनल ग्रीन ट्रूब्नल (एनजीटी) ने बरकरार रखा है। निगम को 30 दिन के अंदर यह राशि पीसीबी को जमा कराना होगी। एनजीटी ने अपील संख्या 08/2025 (सीजेड) को खारिज करते हुए मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (MPPCB) द्वारा लगाए गए ₹8.94 लाख के पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति आदेश को बरकरार रखा। यह आदेश शुक्रवार को आया। यह निर्णय न्यायमूर्ति शियो कुमार सिंह, विशेषज्ञ सदस्य सुधीर कुमार चतुर्वेदी की पीठ ने पारित किया है। एनजीटी ने यह पायाएनजीटी ने पाया कि 20 दिसंबर-23 को संयुक्त निरीक्षण के दौरान प्रोस्पेरा मल्टी-स्टोरीड रेसिडेंशियल बिल्डिंग बागमुगलिया में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) कार्यशील नहीं था और अशोधित सीवेज परिसर के बाहर बह रहा था। यह जल एवं वायु प्रदूषण कानूनों का उल्लंघन है। एनजीटी ने यह स्पष्ट किया कि त्रिपक्षीय समझौते के माध्यम से वैधानिक पर्यावरणीय दायित्व को स्थानांतरित नहीं किया जा सकता। निरीक्षण के समय परियोजना संचालक ने अनिवार्य कंसेंट टू ऑपरेट (CTO) भी प्राप्त नहीं किया था। 'प्रदूषक भुगतान सिद्धांत' लागू करते हुए अधिकरण ने अपीलकर्ता को पर्यावरणीय क्षति के लिए उत्तरदायी ठहराया और PCB द्वारा निर्धारित मुआवजे को कानून सम्मत बताया। राशि जमा नहीं तो कार्रवाईअपीलकर्ता को निर्देश दिया गया है कि वह 30 दिन के भीतर क्षतिपूर्ति राशि जमा करें। वरना बोर्ड विधि अनुसार वसूली की कार्रवाई करेगा। यह राशि पर्यावरणीय पुनर्स्थापन के लिए उपयोग की जाएगी।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:04 pm

शिल्पग्राम से 1.5 किमी दूर लगेगा ताजमहाेत्सव:500 स्टॉल और बॉलीवुड नाइट, पंजाबी-सूफी संगीत समेत सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे

ताज महोत्सव-2026 का आयोजन इस बार ऐतिहासिक शिल्पग्राम में नहीं किया जाएगा। पहली बार महोत्सव का आयोजन शिल्पग्राम की जगह फतेहाबाद रोड पर ‘आई लव आगरा’ सेल्फी प्वाइंट से लगभग 300 मीटर दूर एक मैदान में किया जा रहा है। शिल्पग्राम में मरम्मत कार्य चल रहे हैं, इसलिए महोत्सव स्थल बदला गया है। नया स्थल शिल्पग्राम से करीब 1.5 किलोमीटर दूर स्थित है। फिलहाल प्रस्तावित मैदान में साफ-सफाई का काम चल रहा है, लेकिन मैदान के आसपास की सड़क का फुटपाथ टूटा हुआ है। इसके साथ ही बाउंड्री वॉल भी क्षतिग्रस्त है, जिसकी मरम्मत कराई जाएगी। महोत्सव स्थल का ले-आउट और सुविधाएंनए स्थल का ले-आउट प्लान तैयार कर लिया गया है। करीब 4 एकड़ क्षेत्र में महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जाएगी। फतेहाबाद रोड और ताजनगरी रोड दोनों तरफ से प्रवेश और निकास की सुविधा होगी। इसके अलावा मुख्य मंच, कलाकारों के लिए ग्रीन रूम, मीडिया गैलरी, दर्शक दीर्घा, फूड जोन, फन जोन, झूले, फ्लावर शो और ओडीओपी प्रदर्शनी के लिए अलग-अलग स्थान निर्धारित किए गए हैं। 10 दिवसीय महोत्सव, 500 स्टॉल और सांस्कृतिक कार्यक्रमताज महोत्सव का आयोजन 18 से 27 फरवरी तक किया जाएगा। इस बार महोत्सव में 500 स्टॉल लगेंगी, जो पिछले वर्ष की तुलना में 200 अधिक हैं। स्टॉल में आगरा मंडल के बेहतरीन उत्पाद, ओडीओपी उत्पाद, यूपी हैंडीक्राफ्ट, कार्पेट और पॉटरी से जुड़े आइटम शामिल होंगे। स्टॉल का आवंटन ‘पहले आओ-पहले पाओ’ के आधार पर किया जाएगा। 10 दिवसीय महोत्सव के दौरान बॉलीवुड नाइट, पंजाबी और सूफी संगीत की प्रस्तुतियां होंगी। इसके अलावा कवि सम्मेलन और मुशायरा भी आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रमों के लिए कलाकारों का चयन जल्द किया जाएगा। टेंडर प्रक्रिया जारीताज महोत्सव से जुड़े प्रकाशन, होर्डिंग, कंपोजिट वर्क, इवेंट मैनेजमेंट, पार्किंग, लाइटिंग, साज-सज्जा और प्रचार-प्रसार से संबंधित कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी है। अधिकारियों को समय पर निविदाएं जारी कर गुणवत्तापूर्ण आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। ताज महोत्सव-2026 का नया स्थल फतेहाबाद रोड पर तय: 18 से 27 फरवरी तक 500 स्टॉल और बॉलीवुड नाइट, पंजाबी-सूफी संगीत समेत सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:03 pm

खोह गांव में हिंदू सम्मेलन के लिए निकाली बाइक रैली:हिंदू सम्मेलन 1 फरवरी को बगीची वाले मंदिर में होगा आयोजित

खोह गांव में हिंदू सम्मेलन के उपलक्ष्य में एक बाइक रैली का आयोजन किया गया। यह रैली खोह और नगला खोह गांवों में निकाली गई। रैली की शुरुआत बगीची वाले मंदिर पर भूमि पूजन के साथ हुई। नगला खोह गांव के कान्हा राम ने रैली में शामिल लोगों के लिए जलपान की व्यवस्था की। विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन 1 फरवरी को बगीची वाले मंदिर पर किया जाएगा। इस अवसर पर कृष्णकांत, पुरुषोत्तम साहू, तेज सिंह बाबू (ग्राम सेवक), कुंदन (सरपंच), बबली पंडित, सुखदेव पाराशर, चुलबुल, जगमोहन, कृष्णा, अजय, विशाल, कान्हा, जीतू और छैल बिहारी सहित कई लोग उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:03 pm

टेंट गोदाम में आग से लाखों का माल जला:फायर ब्रिगेड ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया

भीलवाड़ा के झातल गांव में बीती रात एक टेंट हाउस के गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते अचानक आग लग गई। आग लगने से गोदाम में रखा टेंट से जुड़ा सारा सामान जलकर राख हो गया। लोगों ने गोदाम से आग ओर धुंआ निकलता देख टेंट हाउस मालिक पुलिस ओर फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों की मदद से करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया । मामला रायला थाना क्षेत्र के झांतल गांव का है, यहां बीती रात एक टेंट हाउस गोदाम में अचानक आग लग गई। इधर से गुजर रहे लोगों ने जब गोदाम से धुंआ निकलता देखा तो फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, लोगों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने के प्रयास किए। बाद में फायर ब्रिगेड की गाड़ी में करीब एक घंटे से ज्यादा देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया,आग से लाखों रुपए के माल का नुक़सान हुआ। दुकान मालिक बालकिशन शर्मा ने बताया कि गोदाम में टेंट की चद्दरें, दरियां, प्लास्टिक की कुर्सियां सहित अन्य आवश्यक सामग्री रखी हुई थी।देर रात आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई।मौके पर पहुंचे अग्निशमन वाहन ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी की इस घटना में टेंट हाउस में रखा करीब 15 से 20 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। आग लगने के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई,फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:02 pm

बैड-टच करने वाले सरकारी टीचर को 5 साल की जेल:छात्रा को 1 महीने तक किया था परेशान, कोर्ट की टिप्पणी-शिक्षक समाज का निर्माता होता है

अलवर पॉक्सो कोर्ट संख्या-2 ने एक सरकारी स्कूल के टीचर को 5 साल की सजा सुनाई है। टीचर ने 15 साल की एक छात्रा को एक महीने तक अश्लील हरकतें और बैड टच करके परेशान किया था। कोर्ट ने कहा- टीचर समाज का निर्माता होता है और बच्चों का आदर्श होता है। ऐसे में टीचर ने अपनी ही स्कूल की छात्रा के साथ इस तरह का घिनौना अपराध करना अक्षम्य है। सजा में किसी भी तरह की नरमी नहीं बरती जा सकती है। सरकारी वकील पंकज यादव ने बताया- टीचर स्कूल में दसवीं कक्षा का क्लास टीचर था। टीचर छात्रों को बैड टच करता था। परेशान होकर छात्रा इसके बारे में स्कूल के प्रिंसिपल को शिकायत दी थी। प्रिंसिपल ने विभाग को मामला भेजा, लेकिन विभागीय स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। कार्रवाई न होने से आरोपी के हौसले और बढ़ गए। वह लगातार छात्रा से छेड़छाड़ करता रहा। सरकारी वकील पंकज यादव ने बताया- जब टीचर अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो पीड़िता ने पूरा घटनाक्रम अपने पिता को बताया। इसके बाद 23 सितंबर 2023 को छात्रा के पिता ने टीचर के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने जांच पूरी कर कोर्ट में चालान पेश किया, जिस पर कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए ट्रायल शुरू किया। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने और साक्ष्यों के आधार पर पॉक्सो कोर्ट की जज शिल्पा समीर ने सरकारी शिक्षक को दोषी माना। कोर्ट ने टीचर को 5 साल की सजा सुनाई है। साथ ही 73 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:02 pm

गैंगरेप करने वाले दो लोगों को 20-20 साल की कैद:कानपुर में किशोरी का किडनैप किया, 10 दिन तक कमरे में बंधक रखा

सचेंडी में किशोरी को अगवा कर उसका गैंगरेप करने वाले दो आरोपियों को विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट की कोर्ट ने दोषी करार देते हुए 20–20 साल की सजा सुनाई है। वर्ष 2015 में किशोरी अपने मामा के घर शादी समारोह में शामिल होने के लिए गई थी, जहां से दोषियों ने उसका अपहरण किया और 10 दिनों तक कमरे में बंधक बनाकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद उसे घर के बाहर फेंक कर फरार हो गए, पीड़िता की मां ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद हो गए और दोनों दोषी ने किशोरी के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की और तमंचे के बल पर गैंगरेप किया था, शोरगुल सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो वह भाग निकले थे। कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया था। अब पढ़िए पूरा मामला… सचेंडी थानाक्षेत्र निवासी पीड़िता की मां ने 11 फरवरी 2016 में मुकदमा दर्ज कराते बताया था कि 21 अक्टूबर 2015 को उनकी 15 वर्षीय बेटी शिवली थानाक्षेत्र निवासी अपने मामा के घर शादी समारोह में शामिल होने के लिए गई थी। शौच के लिए जाने के दौरान गांव के मनोज व लालू बेटी का अपहरण कर एक कमरे में ले गए और 10 दिनों तक गैंगरेप किया। इसके बाद 30 अक्टूबर को घर के बाहर छोड़ कर फरार हो गए। पीड़िता की मां ने सचेंडी पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़िता की मां के मुताबिक 18 नवंबर 2015 को वह लकड़ी लेने के लिए खेत गईं थीं, इस दौरान दोनों आरोपी घर में घुस आए और बेटी को मारपीटा फिर तमंचे के बल पर गैंगरेप किया। आरोपियों ने बेटी का अपहरण करने का प्रयास किया, लेकिन पड़ोसियों के पहुंचने पर वह फरार हो गए। जिसपर पीड़िता ने कोर्ट की शरण ली, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। अभियोजन की ओर से पेश किए गए 6 गवाह मुकदमा विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्टर रविकरण सिंह की कोर्ट में ट्रायल पर था, अभियोजन की ओर से 6 गवाह कोर्ट में पेश किए गए थे। सबूतों और गवाहों के आधार पर कोर्ट ने आरोपियों को दोषी करार देते हुए 20–20 साल कैद और 13–13 हजार अर्थदंड की सजा सुनाई।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:02 pm

कुएं से पानी निकालने का विवाद, लाठी-चाकू से हमला:राजगढ़ में इंदौर से आए युवक, 3 नाबालिग सहित 8 पर हत्या के प्रयास का मामला

राजगढ़ जिले के जीरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बर्मनखेड़ी में कुएं से पानी निकालने को लेकर चला आ रहा पारिवारिक विवाद गुरुवार रात फिर हिंसा में बदल गया। इंदौर से आए युवकों की एंट्री के बाद गांव में लाठी और चाकुओं से हमला किया गया। घटना में तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें जीरापुर सिविल अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया। फिलहाल तीनों घायलों का इलाज आगर मालवा में जारी है। पहले भी थाने तक पहुंच चुका था विवादपुलिस के अनुसार 28 जनवरी 2026 को ग्राम बर्मनखेड़ी में मोहन गोस्वामी और रामलाल गोस्वामी के बीच कुएं के पानी को लेकर विवाद हुआ था। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से जीरापुर थाने में अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए गए थे। हालांकि पुलिस कार्रवाई के बावजूद विवाद शांत नहीं हुआ और दोनों पक्षों के बीच तनाव लगातार बना रहा। इंदौर से पहुंचे युवक, गांव में हुआ हमलाइसी विवाद की कड़ी में रामलाल गोस्वामी का 17 वर्षीय नाबालिग बेटा, जो इंदौर में रह रहा है, गुरुवार रात अपने कुछ दोस्तों के साथ गांव बर्मनखेड़ी पहुंचा। आरोप है कि गांव पहुंचते ही युवकों ने हेमराज गोस्वामी, लखनलाल गोस्वामी, धर्मराज गुर्जर, विपाशा गोस्वामी, विक्रम सोधिया और देवकरण गुर्जर के साथ मारपीट शुरू कर दी। हमले के दौरान लाठी और चाकुओं का इस्तेमाल किया गया। तीन लोग गंभीर रूप से घायल मारपीट में विक्रम सोधिया, देवकरण गुर्जर, धर्मराज गुर्जर को गंभीर चोटें आईं। तीनों घायलों को पहले जीरापुर सिविल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें बाहर रेफर कर दिया गया। वर्तमान में तीनों का इलाज आगर मालवा में चल रहा है। हत्या के प्रयास और बलवा का केस दर्जघटना के बाद फरियादी हेमराज गोस्वामी की रिपोर्ट पर जीरापुर थाना पुलिस ने अपराध क्रमांक 28/26 दर्ज किया है। मामले में तीन नाबालिग सहित कुल आठ आरोपियों के खिलाफ बलवा और हत्या के प्रयास की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है। जीरापुर थाना पुलिस का कहना है कि आरोपी और फरियादी पक्ष आपस में एक ही परिवार से जुड़े हुए हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पहले दर्ज प्रकरणों के बावजूद विवाद पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ था। गुरुवार रात इंदौर से आए युवकों के गांव पहुंचने के बाद स्थिति अचानक हिंसक हो गई। गांव में पुलिस निगरानी, जांच जारीघटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस निगरानी बढ़ा दी गई है। अतिरिक्त बल तैनात किया गया है और पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर आगे वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 6:01 pm

जिला अस्पताल में दिनदहाड़े चोरी:खिड़की तोड़कर घुसा चोर, कीमती सामान के साथ पकड़ा गया

सिरोही जिला अस्पताल में दिनदहाड़े चोरी की घटना सामने आई है। चोर ने कमरे का ताला तोड़कर कीमती सामान चुराया। उसे निजी एंबुलेंस पायलट ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वारदात कोतवाली थाने से मात्र 300 मीटर दूर हुई। जानकारी के अनुसार, युवक ने अस्पताल के एक बंद कमरे की खिड़की का कांच और दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। उसने वहां से मरीजों के काम आने वाले आवश्यक सामानों को एक बोरी में भरा और भागने का प्रयास किया। अस्पताल के गेट पर बैठे निजी एंबुलेंस पायलट को उस पर शक हुआ। उन्होंने तुरंत कोतवाली थाने के कांस्टेबल चंपालाल को सूचना दी। चंपालाल ने युवक का पीछा किया, जो भागने लगा। एंबुलेंस पायलट की मदद से उसे पकड़ा गया। युवक के पास से एक कट्टे में छोटा ऑक्सीजन सिलेंडर, अन्य चिकित्सा उपकरण और कई कीमती सामान बरामद हुए। उसे तत्काल कोतवाली पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने अस्पताल प्रशासन को घटना की सूचना दी, जिसके बाद रिपोर्ट दर्ज करने की तैयारी शुरू की गई। अस्पताल प्रशासन ने घटना की वीडियोग्राफी और तस्वीरें अपने वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी हैं। इधर, कोतवाली पुलिस पकड़े गए युवक और उसके पारिवारिक पृष्ठभूमि के बारे में जानकारी जुटा रही है।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 5:59 pm

MP का फूल जल्द विदेशों में पहुंचेगा:सीएम डॉ. मोहन यादव बोले- कांग्रेस केवल झूठ बोलती है; भोपाल में 3 दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी शुरू

भोपाल में सीएम डॉ. मोहन यादव ने किसान कल्याण वर्ष 2026 के अवसर पर राज्य स्तरीय पुष्प प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। प्रदर्शनी शासकीय गुलाब उद्यान में आयोजित की गई है, जो अगले तीन दिनों तक आम जनता के लिए खुली रहेगी। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने पुष्प प्रदर्शनी के ब्रोशर का विमोचन किया। प्रदर्शनी में प्रदेशभर से आए किसान पुष्प खेती, उद्यानिकी और संरक्षित खेती से जुड़ी आधुनिक तकनीकों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और विशेषज्ञों से सीधे सलाह ले सकेंगे। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाह और एदल सिंह कंषाना भी उपस्थित रहे। राज्य स्तरीय पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग और मध्यप्रदेश रोज सोसायटी द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। आयोजन का उद्देश्य पुष्प उत्पादन को बढ़ावा देना, किसानों को नई तकनीकों के लिए प्रोत्साहित करना और उद्यानिकी गतिविधियों को सशक्त बनाना है। प्रदर्शनी में फूलों की कई आकर्षक और दुर्लभ प्रजातियां प्रदर्शित की गई हैं। पुष्प उत्पादकों को अनुदान देकर किया गया सम्मान कार्यक्रम के दौरान विभिन्न जिलों के पुष्प उत्पादकों को अनुदान राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। गुना के शुभम चौहान को 8 लाख 84 हजार रुपए, बैरसिया की रूप कुंवर कुशवाहा को संरक्षित खेती में योगदान के लिए 14 लाख 20 हजार रुपए और इंदौर की साधना रविश पाठक को 12 लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया। इसके अलावा विजय सिंह को 2 लाख 25 हजार रुपए, खरगोन के अंकित परिहार को 1 लाख 33 हजार रुपए की सहायता राशि दी गई। वहीं राम कुमार शर्मा, हरिराम यादव, अरविंद विजय और भावना पांडेय को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। यह सहायता बागवानी विकास मिशन योजना के तहत दी गई है। प्रदेश का गुलाब जल्द विदेशों तक पहुंचेगामुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में करीब 40 हजार किसान पुष्प व्यवसाय से जुड़े हैं और लगभग 45 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में फूलों की खेती हो रही है। वर्तमान में मध्यप्रदेश से फूल गुजरात, महाराष्ट्र सहित देश के कई हिस्सों में भेजे जा रहे हैं। सरकार का लक्ष्य आने वाले समय में पुष्प उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचाना है। कांग्रेस पर किया हमलामुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस 55 साल तक सत्ता में रही, लेकिन इस दौरान गेहूं के दामों में किसानों को केवल 400 से 500 रुपए की बढ़ोतरी ही मिली। वहीं पिछले 20 वर्षों में भाजपा सरकार ने समर्थन मूल्य में 2100 रुपए तक की बढ़ोतरी की है। इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, बाबूलाल गौर और शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया। सीएम मोहन डॉ. यादव ने कहा, “पिछले साल गेहूं 2600 रुपए प्रति क्विंटल तक बिका और आने वाले एक-दो सालों में इसका भाव 2700 से 2800 रुपए प्रति क्विंटल से ऊपर जाएगा। कांग्रेस केवल झूठ बोलती है, इसी कारण वह जनता से दूर होती जा रही है। अगर यही स्थिति रही तो आने वाले समय में कांग्रेस कार्यालयों में ताले लग जाएंगे।”

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 5:59 pm

दरवाजे का कांच तोड़ चांदी के गहने ले गए,VIDEO:ज्वेलर बोला- 2Kg अंगूठी-बिछिया 8 लाख के थे; चोरों ने दस मिनट में उड़ाए

श्रीगंगानगर के घड़साना में ज्लेवरी शॉप से बाइक पर आए चोर 8 लाख की चांदी की अंगूठी-बिछिया चुरा ले गए। एक चोर दुकान के बाहर निगरानी करता रहा, जबकि दूसरे ने वारदात की। पीड़ित ज्वेलर ने कहा कि गहनों का वजन करीब 2 किलो था। चोर 10 मिनट में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना नई मंडी इलाके में शुक्रवार अलसुबह पौने तीन बजे के करीब हुई। एएसआई भोलूराम ने बताया- दो चोर बाइक से मेन मार्केट में बाबूलाल ज्वेलर्स की दुकान के बाहर पहुंचे। एक चोर ने दुकान का ताला तोड़ा और मेन गेट का कांच तोड़कर अंदर घुस गया। दूसरा साथी बाहर निगरानी करता रहा। दुकान से चांदी की अंगूठियां और बिछिया चुराकर चोर निकला और दोनों फरार हो गए। तीन तस्वीरों में देखिए पूरा मामला… चौकीदार ने ताला टूटा देखकर दुकान मालिक को फोन कियासुबह 3 बजकर 45 मिनट पर बाजार का चौकीदार वहां से निकला तो उसने दुकान मालिक रजत सोनी को घटना की सूचना दी। इस पर रजत सोनी मौके पर पहुंचे और दुकान का सामान बिखरा हुआ पाया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को चोरी की जानकारी दी। यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। 8 लाख रुपए के आभूषण चुराएदुकान मालिक रजत सोनी पुत्र बाबूलाल ने बताया-चोर उनकी दुकान से चांदी की अंगूठियों के तीन डिब्बे और बिछियों के दो डिब्बे चुरा ले गए। इन आभूषणों का कुल वजन लगभग 2 किलो और अनुमानित कीमत 8 लाख रुपए है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी के आधार पर पहचान में जुटी पुलिससूचना मिलने पर राष्ट्रीय सर्व स्वर्णकार महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक सोनी और एएसआई भोलूराम टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एएसआई ने बताया कि पुलिस टीम के द्वारा मौका मुआयना कर लिया गया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय कर दिया गया है। … यह भी पढ़ें ज्वेलरी कारखाने में सवा करोड़ की चोरी, VIDEO:एक दिन पहले काम पर रखा था युवक, अचानक से गायब हो गया कोटा में कारखाना से करीब सवा करोड़ रुपए की ज्वेलरी चोरी हो गई। चोरी की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई (पढ़ें पूरी खबर)

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 5:58 pm

पंचायत चुनाव के लिए तैयार कर रहे वोटर लिस्ट:करौली व मासलपुर पंचायत समितियों के 168 प्रगणकों को दिया प्रशिक्षण

पंचायत राज संस्थाओं के आम चुनाव-2026 के लिए निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रगणकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान, जयपुर के निर्देशानुसार करौली एवं मासलपुर पंचायत समितियों में नियुक्त 168 प्रगणकों को स्थानीय पंचायत समिति सभागार में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखंड अधिकारी प्रेमराज मीना के निर्देशन में हुआ। निर्वाचन कार्यालय के राजेंद्र दीवान ने बताया कि 1 जनवरी 2025 को आधार तिथि मानते हुए 7 जनवरी 2025 को प्रकाशित विधानसभा, लोकसभा मतदाता सूचियों के आधार पर पंचायत राज संस्थाओं के आम चुनाव हेतु तैयार निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन 29 जनवरी को किया गया है। दीवान ने आगे बताया कि इन नामावलियों का ग्राम पंचायतों के वार्डों एवं मतदान केंद्रों पर 31 जनवरी (शनिवार) को प्रगणकों द्वारा मतदाताओं के समक्ष पठन किया जाएगा। पंचायत चुनाव की मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए 1 और 2 फरवरी को विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान प्रगणक सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक संबंधित मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे। निर्वाचक नामावली से संबंधित दावे एवं आपत्तियां 7 फरवरी तक प्रस्तुत की जा सकेंगी, जिनका निस्तारण 14 फरवरी तक किया जाएगा। इसके पश्चात पंचायत चुनाव की अंतिम निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन 25 फरवरी को किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रगणकों को नए मतदाताओं के नाम जोड़ने हेतु प्रारूप-1, मृत्यु अथवा स्थानांतरण की स्थिति में नाम विलोपन हेतु प्रारूप-2 तथा संशोधन के लिए प्रारूप-3 भरने की विस्तृत प्रक्रिया की जानकारी दी गई। यह भी बताया गया कि 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पात्र मतदाता पंचायत चुनाव की मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकेंगे। इसके लिए जन्मतिथि एवं निवास प्रमाण पत्र के साथ एक पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो संलग्न कर प्रारूप-1 में आवेदन करना होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में करौली एवं मासलपुर पंचायत समितियों के कुल 168 प्रगणकों को दो सत्रों में निर्वाचन कार्यालय के राजेंद्र दीवान, विजय सिंह एवं नंदकिशोर व्यास द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर बनवारी लाल शर्मा एवं राहुल शर्मा भी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रगणकों को वार्डवार निर्वाचक नामावलियां एवं आवश्यक प्रारूप भी उपलब्ध कराए गए।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 5:57 pm

लखनऊ में CIMAP में किसान मेले का आगाज:पहले दिन लोहिया संस्थान-NDRI के साथ MOU, कई राज्यों के किसान पहुंचे

लखनऊ में शुक्रवार को CIMAP में 2 दिवसीय किसान मेले का आज से आगाज हो गया। हरियाणा के करनाल के राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान (NDRI) के निदेशक डॉ.धीर सिंह ने किसान मेले की औपचारिक शुरुआत की। इस दौरान कई राज्यों से आए किसान भी मौजूद रहे। CIMAP के निदेशक डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी ने किसानों से अपील की कि वे औषधीय और सुगंधित पौधों की खेती अपनाएं। उन्होंने बताया कि संस्थान पुदीना सहित कई फसलों की खेती, प्रसंस्करण और बिक्री से जुड़ी पूरी जानकारी और तकनीक किसानों को उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को नई तकनीक और प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। मेले के संयोजक डॉ.संजय कुमार ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य किसानों को नई खेती की तकनीकों से जोड़ना, औषधीय और सुगंधित फसलों की खेती को बढ़ाना और किसानों को बाजार से जोड़ना है, ताकि उनकी आमदनी बढ़ सके। 2 MOU हुए साइन उद्घाटन सत्र में दो महत्वपूर्ण समझौते किए गए। पहला समझौता CIMAP और डॉ.राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के बीच हुआ, जिससे नई औषधियों के परीक्षण में मदद मिलेगी। दूसरा समझौता CIMAP और NDRI, करनाल के बीच हुआ। जिसमें सुगंधित पौधों के बचे हुए हिस्सों को पशु चारे के रूप में इस्तेमाल करने पर काम किया जाएगा। क्वालिटी पौध वितरित की गई इस मौके पर गुलाब की खेती से जुड़ी जानकारी वाला एक बुलेटिन और तितलियों पर आधारित एक पुस्तक भी जारी की गई, जिससे किसानों को खेती और पर्यावरण की बेहतर जानकारी मिल सके।कार्यक्रम में मौजूद विशेषज्ञों ने किसानों से सीधा संवाद किया और खेती, फसल कटाई के बाद की देखभाल, प्रसंस्करण, बाजार और सरकारी योजनाओं पर उपयोगी जानकारी दी। इसके साथ ही किसानों को अच्छी गुणवत्ता की पौध भी वितरित की गई।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 5:57 pm

कोटा में दिखाई गईं रशिया, ऑस्ट्रिया और मेक्सिको की फिल्में:बॉलीवुड एक्ट्रेस भी आएंगी, चंबल फिल्म फेस्टिवल का हुआ आगाज

कोटा में चम्बल इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। भारत सहित रशिया, ऑस्ट्रिया, मेक्सिको से आए फिल्मकारों की फिल्में देखने और उनसे मिलने के लिए दर्शकों में खासा उत्साह नजर आया। विदेशी फिल्मकारों ने कोटा को सराहते हुए बताया की वे 2 फरवरी को विभिन्न शूटिंग लोकेशंस देखंगे और भविष्य में कोटा में फिल्म शूटिंग का विचार बनाएंगे। उल्लेखनीय है की 2024 में इटली की फीचर फिल्म 'सफ़ेद' की शूटिंग कोटा में हो चुकी है। रशिया से आंतों नफेडोव, अलेक्सेंडर ओर्लोव, एकातेरिना गोर्बाचोव, ऑस्ट्रिया से जेक ले, दिनेश अर्नाल्ड और मेक्सिको से एमीलिओस गौटस ने फेस्टिवल में शिरकत की है। फेस्टिवल में बैलैड ऑफ़ द माउंटेन , वंश, सम दे अगेन, वाटर लीलीज़, जांदा, लॉस्ट वर्ल्ड, छुट्टी, स्टक, ब्लेकविंड, बोरा समेत कई फिल्मों की स्क्रीनिंग 3 विभिन्न स्क्रीन्स पर हुई। फेस्टिवल के डायरेक्टर डॉ. सिद्धार्थ ने बताया- 2026 में 101 देशों की 1205 फिल्में व प्रोजेक्ट हिस्सा ले रहे हैं। फेस्टिवल में शार्ट फिल्म्स, डाक्यूमेन्टरी फिल्म्स, म्यूजिक वीडियोज, फीचर फिल्म्स व एनिमेशन फिल्म्स दिखाई जा रही हैं। डॉ. कपिल सिद्धार्थ ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य सम्पूर्ण क्षेत्र को फिल्म पर्यटन नगरी बनाना है। इस फेस्टिवल के माध्यम से जहां एक ओर फिल्मकारों को अपनी प्रतिभा दिखानें का एक नया मंच मिला। वहीं, दूसरी ओर कोटा समेत हाड़ौती और राजस्थान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन नगरी व फिल्म टूरिज्म डेस्टिनेशन के रुप में भी पहचान मिली है। एक फरवरी को इस फेस्टिवल एक्ट्रेस सीमा विश्वास आएंगी।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 5:56 pm

ट्रैक्टर-बाइक भिड़ंत में युवक गंभीर घायल:डीग-कामां मार्ग पर हुआ हादसा, इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर

डीग-कामां मार्ग पर शुक्रवार दोपहर छःमोरा के पास एक ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक इलाज के बाद डीग के जिला अस्पताल से भरतपुर के आरबीएम अस्पताल रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, घायल युवक की पहचान खोह थाना क्षेत्र के गुहाना गांव निवासी महेंद्र (20) पुत्र मोहन सिंह गुर्जर के रूप में हुई है। महेंद्र अपनी बाइक से डीग से अपने गांव गुहाना जा रहा था। छःमोरा के पास डीग-कामां मार्ग पर उसने एक ट्रैक्टर को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इसी दौरान उसकी बाइक ट्रैक्टर से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि महेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायल महेंद्र को तुरंत डीग के जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए आरबीएम अस्पताल भरतपुर रेफर कर दिया गया।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 5:54 pm

आगर मालवा में बाल विवाह मुक्ति रथ रवाना:प्रधान जिला न्यायाधीश ने दिखाई हरी झंडी; दुष्परिणामों की जानकारी देगा

आगर मालवा में बाल विवाह की रोकथाम के लिए 'बाल विवाह मुक्ति रथ' को जिला न्यायालय परिसर से रवाना किया गया। प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष डीएस चौहान ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ 100 दिवसीय विशेष अभियान के तहत अहिंसा वेलफेयर सोसाइटी (जिला आगर मालवा) द्वारा तैयार किया गया है। इसके माध्यम से गांवों और शहरी क्षेत्रों में आमजन को बाल विवाह के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया जाएगा। रथ उन दूर-दराज के गांवों में भी पहुंचेगा जहां बाल विवाह की संख्या अधिक बताई जा रही है। अभियान के दौरान सोसायटी के सदस्य लोगों को जागरूक करने के लिए पैम्पलेट भी वितरित करेंगे। ये रहे मौजूद इस अवसर पर द्वितीय जिला न्यायाधीश मधुसूदन जंघेल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अरुण सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अश्विनी सिंह सहित न्यायालय के अन्य न्यायाधीश उपस्थित रहे। जिला विधिक सहायता अधिकारी फारूक अहमद सिद्दीकी, अधिवक्ता राकेश मारू और अंजु चौबे भी मौजूद थे। अहिंसा वेलफेयर सोसायटी से प्रोजेक्ट मैनेजर नरेंद्र व्यास, ट्रेनर सादिक अहमद, जिला समन्वयक पायल शर्मा, रविन्द्र जाट, विष्णु चौहान तथा वॉलेंटियर सपना भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 5:54 pm

नागौर सड़क हादसे में बच्ची समेत पति-पत्नी की मौत:ट्रेलर की टक्कर से तीनों टेम्पो में दब गए थे; हॉस्पिटल में चेकअप के लिए आए थे

नागौर में हुए एक सड़क हादसे में बच्ची समेत पति-पत्नी की मौत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि ट्रेलर और टेम्पो की हुई आमने-सामने की टक्कर में तीनों टेम्पो में ही दब गए थे। हादसा जिले के मुंडवा मार्ग पर ईनाणा गांव के पास हुआ। एक्सीडेंट के बाद ट्रेलर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि टेम्पो सवार तीनों लो नागौर के जेएलएन हॉस्पिटल में चेकअप के लिए आए थे। ​ नागौर से लोट रहा था परिवार ​जानकारी के अनुसार, मृतक परिवार मुंडवा का ही रहने वाला था। नागौर के JLN अस्पताल में चेकअप के लिए आया हुआ था। दोबारा टेम्पो से अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान ईनाणा गांव के पास ट्रेलर ड्राइवर ओवरटेक के लिए गलत दिशा में ले गया। इसी दौरान सामने से आ रहे टेम्पो को टक्कर मार दी। ट्रेलर की टक्कर लगते ही उसके परखच्चे उड़ गए और तीनों टेम्पों में ही दब गए। ​कड़ी मशक्कत के बाद निकाले गए शव ​हादसे की सूचना मिलते ही मुंडवा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों और पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त टेम्पो में फंसे शवों को बाहर निकाला। तीन में से अभी तक एक मृत​क रुस्तम (34) की पहचान हो पाई है। बताया जा रहा है कि प​ति-पत्नी रिश्तेदार की बच्ची को साथ में लेकर आए थे। तीनों मुंडवा के ही रहने वाले थे। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर मुंडवा अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 5:53 pm

भोपाल में 3 छात्राओं पर कटर से हमला:चेहरा छिपाकर आया था बदमाश, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

भोपाल में एक सिरफिरे बाइक सवार ने अयोध्या नगर और पिपलानी इलाके में तीन छात्राओं पर कटर से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। दो छात्राओं को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि एक को मामूली चोट लगी है। घटना गुरुवार देर रात की है। शुक्रवार को पिपलानी और अयोध्या नगर पुलिस ने अलग-अलग FIR दर्ज की हैं। आरोपी की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। दोनों थानों की पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। एसीपी अदिति भावसार ने बताया कि 21 वर्षीय पीड़िता पिपलानी इलाके में रहती है और एक निजी कॉलेज की छात्रा है। रात करीब 11 बजे वह घर के पास टहल रही थी। इसी दौरान अज्ञात बाइक सवार युवक से उसकी बहस हो गई। इसके बाद आरोपी ने कटरनुमा धारदार हथियार से उसके पैर पर हमला किया और मौके से फरार हो गया। चेहरे पर रुमाल बांधे था आरोपीआरोपी ने अपना चेहरा रुमाल से ढक रखा था। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, लेकिन फिलहाल पुलिस को आरोपी की कोई स्पष्ट तस्वीर नहीं मिली है। इसी इलाके में आरोपी ने एक अन्य युवती पर भी हमला किया, हालांकि उसे बेहद मामूली चोट आई है। नाक पर वार कर फरार हुआ आरोपीअयोध्या नगर थाना प्रभारी टीआई महेश लिल्लारे ने बताया कि 20 वर्षीय पीड़िता अयोध्या बाइपास स्थित एक कॉलोनी में रहती है और वह भी एक निजी कॉलेज की छात्रा है। गुरुवार रात करीब 11:30 बजे वह घर के बाहर सड़क पर टहल रही थी। तभी अज्ञात बाइक सवार युवक ने उसके सामने बाइक रोकी, जिससे दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद आरोपी ने कटरनुमा धारदार हथियार से युवती पर हमला कर दिया। बचाव के दौरान वह झुक गई, लेकिन उसकी नाक पर चोट लग गई। मेडिकल परीक्षण के बाद शुक्रवार सुबह अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 5:53 pm

धमतरी में कांग्रेस का 5 जगह चक्काजाम:धान खरीदी टोकन तिथि बढ़ाने की मांग, गड़बड़ी का भी आरोप लगाया

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 5 जगहों पर चक्काजाम किया। यह प्रदर्शन धान खरीदी में कथित गड़बड़ी और टोकन जारी करने में अनियमितताओं के आरोप को लेकर किया गया। प्रदर्शन के कारण सड़कों पर आधे घंटे से अधिक समय तक जाम लगा रहा। कांग्रेसियों ने मांग की है कि सरकार किसानों का एक-एक दाना धान खरीदे और अपने घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा करे। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार धान खरीदने में विफल रही है, जिससे कई किसान अपनी उपज बेचने से वंचित रह गए हैं। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। भखारा ब्लॉक अध्यक्ष होमेंद्र साहू ने बताया कि यह सांकेतिक चक्काजाम और धरना प्रदर्शन धान खरीदी की तिथि बढ़ाने और मनरेगा बचाव संग्राम के विरोध में किया गया है। होमेंद्र साहू ने आरोप लगाया कि प्रत्येक सोसायटी में 50 से अधिक किसानों को धान खरीदी के लिए टोकन नहीं मिल पाया है। धान खरीदी टोकन में गड़बड़ी का दावा वहीं, जिला अध्यक्ष तारिणी चंद्राकर ने कहा कि धान खरीदी टोकन में लगातार गड़बड़ी सामने आ रही है और किसानों को रकबा समर्पण करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि धान खरीदी के लिए केवल एक दिन शेष है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार किसानों को चोर साबित करने की कोशिश कर रही है और भौतिक सत्यापन के नाम पर उनका धान नहीं खरीदना चाहती है। कांग्रेस पर भ्रम फैलाने का आरोप इस बीच धान खरीदी की तिथि बढ़ाने के सवाल पर उपमुख्यमंत्री अरुण साहू ने कांग्रेस पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने धान खरीदी से पहले यह भ्रम फैलाने का काम किया था कि सरकार धान खरीदने के लिए तैयार नहीं है। उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि सभी किसानों को टोकन जारी किए गए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के बयान का हवाला देते हुए कहा कि सरकार ने किसानों का नियमानुसार एक-एक दाना धान खरीदा है और इसके लिए टोकन भी जारी किए गए थे।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 5:53 pm

9 हजार रुपए सस्ता हुआ सोना:चांदी प्रतिकिलो की 26 हजार रुपए टूटी कीमत, एक्सपर्ट बोले-मुनाफावसूली से बाजार में दबाव; जानें नए रेट

दुनियाभर में जारी वैश्विक अस्थिरता और निवेशकों की बढ़ी हुई दिलचस्पी के बीच कीमती धातुओं की कीमतों में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। जहां पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी के दाम लगातार रिकॉर्ड स्तर छू रहे थे, वहीं शुक्रवार को दोनों धातुओं में एक साथ बड़ी गिरावट दर्ज की गई। गिरावट के बाद जयपुर सर्राफा बाजार में 10 ग्राम स्टैंडर्ड सोने की कीमत 9 हजार रुपए टूटकर 1 लाख 75 हजार रुपए पर आ गई है। वहीं चांदी की कीमत में भी भारी गिरावट देखने को मिली है, जहां प्रति किलो चांदी के दाम 26 हजार रुपए घटकर 3 लाख 74 हजार रुपए पर पहुंच गए हैं। सर्राफा एसोसिएशन के सुशील जैन ने बताया- वैश्विक स्तर पर सोने और चांदी में निवेश अचानक काफी बढ़ गया था, जिसके चलते दोनों धातुओं की कीमतें अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थीं। हालांकि अब मुनाफा वसूली करने वाले निवेशकों के चलते बाजार में दबाव बना है। इसी वजह से कीमतों में गिरावट शुरू हुई है। यह गिरावट ज्यादा लंबे समय तक रहने वाली नहीं है, क्योंकि वैश्विक हालात अभी भी अस्थिर बने हुए हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में कीमतों में फिर से उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। फिलहाल निवेश करने के लोगों को थोड़ा इंतजार करना चाहिए। जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी ताजा भाव के अनुसार 10 ग्राम स्टैंडर्ड सोने की कीमत 1 लाख 75 हजार रुपए, 22 कैरेट सोना 1 लाख 63 हजार 600 रुपए, 18 कैरेट सोना 1 लाख 36 हजार 500 रुपए और 14 कैरेट सोने की कीमत 1 लाख 8 हजार 500 रुपए पर पहुंच गई है। वहीं चांदी की कीमत घटकर 3 लाख 74 हजार रुपए प्रति किलो दर्ज की गई है। बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक आने वाले दिनों में वैश्विक संकेतों के आधार पर कीमती धातुओं की कीमतों में फिर हलचल देखने को मिल सकती है।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 5:53 pm

राव इंद्रजीत-राव नरबीर पर आरती राव की नसीहत VIDEO:बोली- जिनको बोलना था वह बोल चुके; उसके जवाब भी मिल चुके, अब कोई मतलब नहीं

दक्षिण में केंद्रीय राज्य राव इंद्रजीत, कैबिनेट मंत्री राव नरबीर, पूर्व मंत्री अभय यादव के बीच चली जुबानी जंग के सवाल पर हेल्थ मिनिस्टर आरती राव ने पत्रकारों को ही नसीहत दे डाली। उन्होंने कहा, मैं इस मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं करना चाहती। जो प्रश्न और उत्तर जो बयानबाजी जिन्होंने करनी थी, उन्होंने कर दी। जहां जवाब की जरूरत थी, वह राव साहब ने दे दिए। इससे ज्यादा न मुझे कहने की जरूरत है। मुझे लगता है कि अब इस प्रश्न का कोई मतलब रहा नहीं। हेल्थ मिनिस्टर आरती राव चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रही थीं, जिसमें पत्रकारों के द्वारा दक्षिण हरियाणा की सियासत पर पूछे गए सवालों के जवाब में आरती राव ने ये बयान दिया है। चार प्वाइंट में समझिए क्या है विवाद... 1. 2024 चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद इन राव परिवारों के बीच सत्ता की कुर्सी और प्रभाव क्षेत्र को लेकर घमासान मचा हुआ है। अहीरवाल की 11 में से 10 सीटों की जीत ने बीजेपी को मजबूत बनाया, लेकिन पार्टी के अंदर ही गुटबाजी बढ़ गई है। 2. दक्षिण हरियाणा के अहीर वाल क्षेत्र ने राज्य में बीजेपी की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई। अब इसी अहीर वाल क्षेत्र के नेता अब बीजेपी के लिए गले की हड्डी बन रहे हैं। वर्चस्व को लेकर 3 पीढ़ियों से सत्ता में बने परिवारों में खुली जंग छिड़ी है।3. राव इंद्रजीत जहां अपनी बेटी आरती राव को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर चुके हैं, तो बादशाहपुर से विधायक और कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह सीधे नाम लेकर राव इंद्रजीत परिवार पर जुबानी हमला कर रहे हैं। 4. इनके बीच पूर्व मंत्री और ब्यूरोक्रेट रहे डॉ. अभय यादव भी खुद को अहीरवाल का बड़ा नेता मानने लगे हैं और राव नरबीर की हां में हां मिलाते हुए राव इंद्रजीत पर मुखर होकर बोल रहे हैं। वह लगातार सार्वजनिक मंत्र पर इस मामले में बयान दे रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष भी स्वीकार कर चुके गुरुग्राम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने नेताओं के बीच चल रही बयानबाजी को मतभेद बताया है। उन्होंने स्वीकार किया कि दक्षिण हरियाणा में नेताओं के बीच मतभेद थे, मनभेद नहीं था। अब इनके बीच मतभेद दूर हो गए हैं। अब हरियाणा भाजपा में अब बयानबाजी का दौर समाप्त हो गया है। सभी के मतभेद दूर हो चुके हैं और पार्टी एकजुट होकर आगे बढ़ रही है। बड़ौली ने कहा कि हमने सभी नेताओं से बातचीत की है। कृष्ण पाल गुर्जर समेत सभी प्रभावशाली नेताओं से चर्चा हो चुकी है। अब सभी संतुष्ट हैं और पूरी तरह भाजपा के साथ खड़े हैं। बयानबाजी की बात पुरानी हो गई है।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 5:52 pm

कुरुक्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री का सरकार पर हमला:हुड्‌डा बोले-बजट में देने के लिए कुछ नहीं, कर्जा बढ़ाएंगे, बुढ़ापा पेंशन और राशन कार्ड काट रहे

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार की नीतियों पर तीखा हमला बोला है। हुड्‌डा ने कहा कि अब सरकार के पास सिर्फ कर्ज बढ़ाने का रास्ता बचा है। देने के लिए तो उनके पास कुछ नहीं है। किसान, मजदूर और गरीब आदमी की योजनाएं काटी जा रही हैं। पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा आज शुक्रवार को शाहाबाद से विधायक रामकरण काला के बड़े भाई केसर सिंह के निधन पर शोक जताने पहुंचे थे। उन्होंने कांग्रेस की मजबूती, बजट, सुप्रीम कोर्ट UGC पर फैसले और हरियाणा की सुरक्षा जैसे मुद्दों पर खुलकर बोला। उन्होंने कांग्रेस नेता बीरेंद्र सिंह की सद्भावना यात्रा को पार्टी को मजबूत बनाने तरीका बताया। सब लोग अपने तरीके से काम कर रहे- हुड्डा मीडिया से बातचीत में हुड्डा ने कहा कि हर कोई अपने-अपने तरीके से कांग्रेस को मजबूत करने में लगा है। बीरेंद्र सिंह की सद्भावना यात्रा भी पार्टी को एकजुट करने की एक कोशिश है। सब लोग कांग्रेस को मजबूत करने के लिए अलग-अलग काम कर रहे हैं। अच्छी बात है कि पार्टी में सभी का योगदान हो रहा है। UGC पर सुप्रीम कोर्ट देगा फैसला यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) पर हुड्डा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने दोनों तरफ की आर्गुमेंट सुनने के बाद रोक लगाई है। अब सुप्रीम कोर्ट को UGC पर फैसला देना है। उनको अपनी-अपनी बातें सुप्रीम कोर्ट में रखनी है। सरकार को कोई भी फैसला सोच-समझ कर करना चाहिए। देना को कुछ नहीं, कर्ज बढ़ाएंगे हुड्डा ने केंद्र और राज्य सरकार के आने वाले बजट पर भी प्रतिक्रिया दी। कहा कि सरकार के पास देने के लिए कुछ बचा नहीं है, इसलिए सिर्फ कर्ज बढ़ाया जाएगा। किसान, मजदूर और गरीब आदमी के लिए बजट में कुछ नहीं होगा। बुढ़ापा पेंशन और राशन कार्ड काट रहे हैं। मनरेगा की स्कीम बंद कर रहे हैं। इसमें 90% बैकवर्ड और शेड्यूल क्लास लाभार्थी को काम मिलता था। हरियाणा सबसे असुरक्षित प्रदेशहुड्डा ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि हरियाणा देश का सबसे असुरक्षित प्रदेश बन गया है। ये मैं नीं कह रहा हूं, बल्कि सोशल प्रोग्रेसिव इंडेक्स की रिपोर्ट बता रही है। अपराध बढ़ते जा रहे हैं और सरकार कुछ नहीं कर रही। प्रदेश में कोई भी आदमी सुरक्षित नहीं है।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 5:51 pm

आलीराजपुर में सरपंच संघ ने एसडीएम को दिया ज्ञापन:बाप पार्टी पदाधिकारी पर भ्रामक वीडियो प्रसारित करने और अवैध वसूली का आरोप

आलीराजपुर जिले की 34 ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने एकजुट होकर शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन दिया। सरपंच संघ के अध्यक्ष नरसिंह भूरिया और जनपद अध्यक्ष जगदीश गणावा के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो को लेकर कड़ी नाराजगी जताई गई। सरपंचों ने आरोप लगाया कि राजनीतिक द्वेष के चलते पंचायतों की छवि को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। भ्रामक वीडियो और भ्रष्टाचार के आरोपों पर विवाद सरपंचों का कहना है कि 'बाप' पार्टी के पदाधिकारी दिनेश निनामा सारिग और उनके कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर 34 पंचायतों पर करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार के मनगढ़ंत आरोप लगाए हैं। ज्ञापन में बताया गया कि बिना किसी जांच या ठोस सबूत के इस तरह के वीडियो वायरल करने से जनप्रतिनिधियों की सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। सरपंचों ने इसे तथ्यों से परे और पूरी तरह निराधार बताया है। 10-10 हजार रुपये मांगने का आरोप शिकायत में सरपंचों ने आरोप लगाया कि संबंधित पदाधिकारी उनसे 10-10 हजार रुपए की मांगते है। सरपंच संघ ने प्रशासन को लिखित शिकायत कर दिनेश निनामा और उनके साथियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई मांग की है। प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग एसडीएम कार्यालय पहुंचे सरपंचों ने स्पष्ट किया कि वे किसी भी जांच के लिए तैयार हैं, लेकिन बिना प्रमाण के आरोप लगाना गलत है। उन्होंने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की अपील की है। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र के सरपंच और पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 5:51 pm

किसान को 8 महीने से नहीं मिला न्याय:अदालती आदेशों के बावजूद पाइपलाइन नहीं जुड़ी, अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने की चेतावनी

हनुमानगढ़ में किसान मलकीत सिंह को खेत की सिंचाई पाइपलाइन जुड़वाने के मामले में आठ माह बाद भी न्याय नहीं मिल पाया है। अखिल भारतीय किसान सभा ने आरोप लगाया है कि स्पष्ट अदालती आदेशों के बावजूद जिला और पुलिस प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है, जिससे किसान की फसलें बर्बाद हो रही हैं। इसी को लेकर किसान संगठनों ने आंदोलन का रास्ता अपनाने का निर्णय लिया है। शुक्रवार को जंक्शन स्थित किसान भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में किसान सभा नेता रघुवीर वर्मा ने बताया कि उप मजिस्ट्रेट हनुमानगढ़ ने 26 सितंबर 2025 को पाइपलाइन जोड़ने के आदेश दिए थे। इस आदेश के खिलाफ दायर अपील को जिला एवं सत्र न्यायालय ने 8 दिसंबर 2025 को खारिज कर दिया। इसके बाद जोधपुर हाईकोर्ट ने भी मलकीत सिंह, बलविंद्र सिंह और मनप्रीत सिंह के पक्ष में फैसला सुनाया। इन सभी अदालती आदेशों के बावजूद पाइपलाइन अब तक नहीं जोड़ी गई है। किसान सभा का आरोप है कि दो बार पुलिस बल मांगे जाने और उपलब्ध होने के बावजूद प्रशासन कार्रवाई में टालमटोल कर रहा है। रघुवीर वर्मा ने कहा कि भाजपा नेताओं के दबाव के कारण प्रशासन अदालती आदेशों का पालन नहीं कर रहा है, जिससे मामला जानबूझकर लंबित रखा जा रहा है। तहसील महासचिव मोहन लोहरा ने बताया कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण किसान की तीन फसलें नष्ट हो चुकी हैं और चौथी फसल भी खतरे में है। किसान नेता जगजीत सिंह जग्गी ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब निजी औद्योगिक इकाइयों के लिए हजारों पुलिसकर्मी तैनात किए जा सकते हैं, तो एक किसान को उसके कानूनी अधिकार दिलाने में प्रशासन क्यों विफल है। किसान नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो 2 फरवरी से जिला कलेक्ट्रेट के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा, जो न्याय मिलने तक जारी रहेगा। इस प्रेस वार्ता में कई किसान नेता और प्रभावित किसान मौजूद थे।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 5:50 pm

चूरू में श्याम कृपा महोत्सव के लिए व्यापरियों को न्यौता:1 फरवरी को रथ यात्रा, 2 फरवरी को भजन संध्या का आयोजन

चूरू में श्याम एकादशी भक्त मंडल राम मंदिर की ओर से 2 फरवरी को 'श्री श्याम कृपा महोत्सव' का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव के तहत 1 फरवरी को श्याम रथ यात्रा निकाली जाएगी, जबकि 2 फरवरी को राम मंदिर में भजन संध्या का आयोजन होगा। महोत्सव की तैयारियों के तहत शुक्रवार को चूरू के व्यापारियों को निमंत्रण कार्ड वितरित किए गए। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि यह कार्यक्रम 'मन की बातां सांवरिया से' थीम पर आधारित होगा। समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार अग्रवाल ने जानकारी दी कि 1 फरवरी, रविवार को सुबह 11 बजे श्री श्याम रथ यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा सत्यनारायण मंदिर, सुभाष चौक से शुरू होकर श्रीराम मंदिर पहुंचेगी। 2 फरवरी को राम मंदिर में शाम छह बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसमें सूरतगढ़ की वैष्णवी जन्वेजा, कोलकाता के रवि बेरीवाल और जयपुर के आयुष सोमानी अपने भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। भजन संध्या के दौरान बाबा का भव्य अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ अखंड ज्योत प्रज्ज्वलन से होगा। इस अवसर पर 56 भोग की झांकी सजाई जाएगी। साथ ही, फूलों की इत्र वर्षा और फूलों की होली जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। 'श्री श्याम का खजाना' जैसे विशेष आयोजन भी होंगे। इस मौके पर बुद्धि प्रकाश शर्मा, संजय पारीक, मुकुल खेमका और सूर्यप्रकाश सोनी सहित समिति के अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 5:49 pm

श्मशान में तंत्र-मंत्र, 2 युवकों को पकड़कर बांधा:रतलाम में शराब, अंडा, नींबू रखे देखकर भड़के लोग; कपड़े फाड़े, जमकर पीटा

रतलाम के श्मशान में चार युवकों को तंत्र-मंत्र करते देखकर लोग भड़क गए। उन्होंने युवकों को फटकार लगाई। फिर पिटाई कर दी। इसी बीच दो युवक मौके से भाग निकले। बाकी दो युवकों को ग्रामीणों ने खंभे से बांध दिया। वे दोनों युवकों को पुलिस के हवाले करना चाहते थे लेकिन समाज के एक नेता के हस्तक्षेप करने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। घटना जावरा औद्योगिक थाना इलाके के उखेड़िया गांव में बुधवार रात की है। इसका वीडियो शुक्रवार को सामने आया। रतलाम जिले के जावरा औद्योगिक थाना अंतर्गत सरसी चौकी क्षेत्र के ग्राम उखेड़िया में बुधवार देर रात मुक्तिधाम में टोना-टोटका करते हुए चार युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ा। इस दौरान दो युवक मौके से भाग गए, जबकि दो को ग्रामीणों ने पकड़कर खंभे से बांध दिया और उनकी पिटाई कर दी। घटना का वीडियो शुक्रवार दोपहर सामने आया, जिसके बाद मामला सार्वजनिक हुआ। घटना बुधवार रात की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार भूतेड़ा गांव के कुछ लोग देर रात उखेड़िया के मुक्तिधाम पहुंचे थे। ग्रामीणों को जब श्मशान में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली तो बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। मुक्तिधाम में कुछ लोग टोना-टोटका करते नजर आए। ग्रामीणों के पहुंचते ही चारों युवक घबरा गए, जिनमें से दो मौके से फरार हो गए, जबकि दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। युवकों को खंभे से बांधकर की गई पिटाईग्रामीणों ने पकड़े गए दोनों युवकों को मुक्तिधाम परिसर में एक खंभे से बांध दिया। इस दौरान उनके साथ मारपीट भी की गई। मौके पर काफी देर तक हंगामा चलता रहा। युवक खुद को गांव का चौकीदार बुलाने की बात कहते रहे, लेकिन ग्रामीणों ने उनकी एक नहीं सुनी। पिटाई के कारण युवकों के कपड़े फटे हुए दिखाई दिए और शरीर से खून निकलने के निशान भी वीडियो में नजर आए। श्मशान से टोना-टोटका की सामग्री मिलीघटना के दौरान मुक्तिधाम परिसर से नींबू, अंडा, देशी शराब का क्वार्टर, पूजा-पाठ से जुड़ी अन्य सामग्री बरामद होने की बात सामने आई है। वायरल वीडियो में यह सामग्री श्मशान भूमि में रखी हुई दिखाई दे रही है। समाज के नेता पहुंचे, युवकों को छुड़ाया ग्रामीण दोनों युवकों को पुलिस के हवाले करना चाहते थे। इसी दौरान भूतेड़ा गांव के ही समाज के एक नेता मौके पर पहुंचे और हस्तक्षेप किया। बताया जा रहा है कि उनके समझाने के बाद दोनों युवकों को छुड़ाकर ले जाया गया। इसके बाद मामला वहीं शांत हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि युवक वशीकरण और धन प्राप्ति की लालसा में श्मशान घाट में टोना-टोटका करने आए थे। उनका आरोप है कि इस तरह की गतिविधियों से गांव में भय का माहौल बनता है। पुलिस भी पहुंची, लेकिन कोई शिकायत नहींघटना की सूचना मिलने पर रात में सरसी चौकी से पुलिस बल भी गांव पहुंचा था, लेकिन तब तक संबंधित लोग वहां से जा चुके थे। जावरा औद्योगिक थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान ने बताया कि “फिलहाल इस मामले में कोई भी शिकायतकर्ता सामने नहीं आया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर संबंधित लोगों से पूछताछ कर जांच की जाएगी। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।” जांच की स्थिति फिलहाल पुलिस ने वीडियो को साक्ष्य के रूप में संज्ञान में लिया है। ग्रामीणों, पकड़े गए युवकों और वीडियो में दिखाई दे रहे लोगों की पहचान की जा रही है। शिकायत मिलने या तथ्य सामने आने पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 5:49 pm

झाबुआ के जामली में हिंदू सम्मेलन:संघ के शताब्दी वर्ष पर नशा मुक्ति, नारी शक्ति का संदेश दिया

झाबुआ जिले के ग्राम जामली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर एक मंडल स्तरीय विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में क्षेत्र के विभिन्न समाजों के हिंदू बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम में नशा मुक्ति और नारी शक्ति को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया। सम्मेलन का शुभारंभ एक कलश यात्रा के साथ हुआ। यह यात्रा गांव के प्रमुख मार्गों से गुजरी, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। कलश यात्रा के बाद स्कूल मैदान पर मुख्य सभा आयोजित की गई। इन्होंने रखे अपने विचार दुर्गा वाहिनी पेटलावद की संयोजिका शिल्पा वर्मा ने संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'पंच परिवर्तन' विषय पर जानकारी दी। उन्होंने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और नागरिकों को अपनी भूमिका समझने पर जोर दिया। विभाग संघ चालक तेजराम जी ने अपने उद्बोधन में भारत के गौरवशाली संघर्ष, स्वतंत्रता आंदोलन की चुनौतियों, विभाजन की विभीषिका और अखंड भारत की अवधारणा पर विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर महामंडलेश्वर जितेंद्रानंद जी महाराज और संस्कृत भारती विभाग संयोजक मोहन डामर भी उपस्थित रहे। उन्होंने हिंदू समाज की एकता और संगठन की शक्ति पर बल दिया। नशे के दुष्परिणाम बताए सम्मेलन का एक विशेष आकर्षण सरस्वती शिशु मंदिर जामली के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम थे। विद्यार्थियों ने अपनी नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से नशे के विनाशकारी दुष्परिणामों, उससे होने वाली गंभीर बीमारियों और सामाजिक पतन का प्रभावशाली चित्रण किया। उन्होंने समाज को यह संदेश दिया कि नशा व्यक्ति, परिवार और समाज को खोखला कर देता है। इसके अतिरिक्त, छात्राओं द्वारा मातृशक्ति के साहस और संस्कारों को समर्पित एक प्रेरणादायक नृत्य-नाटिका प्रस्तुत की गई। साहसिक गतिविधियों और मानव पिरामिडों के प्रदर्शन ने उपस्थित जनसमूह को प्रभावित किया। इन प्रस्तुतियों ने सामाजिक चेतना और राष्ट्र निर्माण के संकल्प को सुदृढ़ किया।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 5:48 pm