डिजिटल समाचार स्रोत

बालोद में भिक्षुक महिला के घर से 2.54 लाख चोरी:मकान का एक हिस्सा बेचकर जुटाए थे पैसे; भाई के यहां तीजा मनाने गई थी

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भाई के यहां तीजा मनाने गई एक बुजुर्ग महिला के घर चोरी हो गई। अज्ञात चोर मकान का ताला तोड़कर ढाई लाख रुपए पार कर ले गए। महिला भिक्षा मांगकर जीवन-यापन करती है। यह पैसे उसने घर का एक हिस्सा बेचकर जुटाई थी। चोरी की जानकारी तब हुई जब वह घर लौटी और ताला टूटा पाया। इसके बाद महिला ने पुलिस को सूचना दी। मामला देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम नाहंदा का है। यहां की रहने वाली अमृत वैष्णव 25 अगस्त की दोपहर करीब 3 बजे घर में ताला लगाकर पीपरखार गांव स्थित अपने भाई होम गिरी महाराज के घर तीजा मनाने गई थीं। जब वह वापस लौटीं तो घर का ताला टूटा मिला और पेटी में रखे 2 लाख 54 हजार रुपए गायब थे। संतान नहीं, भिक्षा मांगकर करती है गुजारा ग्राम नाहंदा की बुजुर्ग अमृत वैष्णव का कोई संतान नहीं है। अपने जीवन-यापन के लिए वे गांव–गांव घूमकर भिक्षा मांगती है। ग्रामीणों का कहना है कि इसी सहारे से उनका गुजर-बसर चलता है। महिला ने पुलिस को बताया कि भिक्षा से उन्होंने करीब 4 हजार रुपए जुटाए थे। इसके अलावा 29 जुलाई 2024 को उन्होंने अपने मकान का एक हिस्सा गांव के जितेंद्र पटेल को 2 लाख 50 हजार रुपए में बेचा था। अमृत वैष्णव ने यह रकम घर के एक कमरे में रखी पेटी के अंदर स्टील के डब्बे और थैले में सुरक्षित कर रखी थी। यह उनके अंतिम समय का सहारा था। लेकिन चोरों ने ताला तोड़कर पूरी नकदी पार कर दी। अपराध दर्ज, जल्द होगी गिरफ्तारी- टीआई इस मामले में देवरी थाना प्रभारी राकेश ठाकुर ने बताया कि, पीड़ित महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 9:38 am

पाकिस्तान का ड्रग्स सप्लाई करने वाला मास्टर माइंड गिरफ्तार:ड्रोन की मदद से ड्रग्स बॉर्डर पार करवाकर देश भर में करता था सप्लाई, पुलिस कर रही पूछताछ; खुलासा जल्द

पाकिस्तान–अफगानिस्तान का ड्रग्स सिंडिकेट के माध्यम से रायपुर भेजने वाले अंतरराष्ट्रीय तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गुरुवार देर रात रायपुर पुलिस के अधिकारी उसे पंजाब से लेकर आए है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारी पूरे मामले का खुलासा जल्द करेंगे। ड्रोन के जरिए आरोपी पाकिस्तान में मंगाता था ड्रग्स पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया है, कि वो पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए ड्रग्स को मंगवाता था और उसे देश भर में बेचता था। छत्तीसगढ़ पुलिस आरोपियों के नेटवर्क को पूर्व में ही तोड़ चुकी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपियों के गिरोह में थर्ड जेंडर के शामिल होने का संदेह है। आरोपी उसे भी बुलाकर पूछताछ कर रही है। देर रात रायपुर एसएसपी, एएसपी क्राइम, डीएसपी क्राइम ने भी आरोपी से पूछताछ की है। तीन अलग-अलग गुट के 38 आरोपी अब तक गिरफ्तार पिछले कुछ महीनों से राजधानी समेत आसपास के जिलों में ड्रग्स सिंडिकेट के खिलाफ कार्रवाई तेज हुई है। अब तक 38 आरोपी अलग-अलग सिंडिकेट से गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इनमें से कुछ को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, जबकि कई आरोपियों से पूछताछ चल रही है। पुलिस का दावा है कि बड़े पैमाने पर ड्रग्स नेटवर्क को तोड़ने में सफलता मिल रही है। पाकिस्तान-दिल्ली और महाराष्ट्र का ड्रग्स बिक रहा रायपुर में पाकिस्तान, दिल्ली और महाराष्ट्र का ड्रग्स बेचकर शहर के युवाओं को निशाना बनाने वाले ड्रग्स सप्लायर्स पर पुलिस की नजर लगातार बनी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि ड्रग्स माफिया की जड़ें कमजोर करने के लिए न सिर्फ सप्लायर बल्कि नेटवर्क से जुड़े हर व्यक्ति पर कार्रवाई होगी। फिलहाल कबीर नगर से पकड़े गए तीनों संदेहियों से पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। भास्कर ने किया था ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़े लोगों का खुलासा रायपुर शहर में ड्रग्स बेचने वाले सिंडिकेट की जानकारी जुलाई महीने में दैनिक भास्कर टीम को मिली थी। टीम ने पूरे मामले की पड़ताल की और ड्रग्स नेटवर्क का खुलासा किया। इस संबंध में अलग-अलग दिनों में टीम द्वारा खबरों का प्रकाशन किया गया। लगातार खबरों का प्रकाशन होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और अभियान चलाकर ड्रग्स बेचने वालों पर कार्रवाई की। रायपुर पुलिस के अलावा एटीएस और आईबी की टीम भी ड्रग्स सिंडिकेट के खिलाफ जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 9:37 am

राजघरानों का आध्यात्मिक मिलन:माउंट आबू में 8 राज्यों के 35 राजपरिवारों ने लिया ब्रह्माकुमारीज के कार्यक्रम में हिस्सा

माउंट आबू में ब्रह्माकुमारीज द्वारा आयोजित रॉयल फैमिली स्पिरिचुअल रिट्रीट में देश के 8 राज्यों के 35 से अधिक राजपरिवारों ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, ओडिसा, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के राजघरानों के प्रतिनिधि पहुंचे। रामपुर के अंतिम शासक नवाब रजा अली खां के पौत्र और पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां (नवेद मियां) भी इस आयोजन में शामिल हुए। कार्यक्रम में महारानी महिमा कुमारी, महाराणा विश्वराज सिंह और महाराजा गज सिंह ने हिस्सा लिया। महारानी हेमलता राजे और महाराजा सवई पदमानाभ सिंह भी मौजूद रहे। महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया और राजा विश्ववर्धन सिंह ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। महारानी मयूरक्षी सिंह, महाराजा ऐश्वर्या चंद कटोच और युवराज अम्बिकेश्वर सिंह भी पहुंचे। महारानी दिव्या सिंह, युवराज अनिरुद्ध सिंह और महारानी मीनाक्षी देवी ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। महारानी कल्याणी गजपति, महाराजा जयप्रताप सिंह और महारानी तनवीर चौहान सहित कई अन्य राजपरिवारों के सदस्य भी इस आध्यात्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए। क्राउन प्रिंस मानवेन्द्र सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 9:35 am

वैष्णो देवी भूस्खलन में फंसे बाराबंकी के 32 श्रद्धालु:जम्मू के मंदिर में ले रखी है शरण, बच्चों को बुखार; परिजन परेशान

बाराबंकी के मसौली क्षेत्र के भरथरी गांव से माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गए 32 श्रद्धालु जम्मू में फंस गए हैं। इस समूह में 9 महिलाएं और 4 बच्चे शामिल हैं। श्रद्धालुओं ने जम्मू के श्री बांके बिहारी गोरखा मंदिर, शिवाजी चौक नानक नगर में शरण ली है। यात्रा दल 24 तारीख को कटरा पहुंचा और 25 को माता के दर्शन किए। वापसी के दौरान मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे भूस्खलन की घटना हुई। श्रद्धालुओं ने बताया कि कटरा पहुंचने से पहले पुलिस और अधिकारियों की गाड़ियां सायरन बजाती दिखीं। इसके बाद भगदड़ मच गई। दूर से धुंध और कीचड़ के बीच अफरातफरी का माहौल दिखाई दे रहा था। वर्तमान में यात्रियों की स्थिति चिंताजनक है। उनकी 27 तारीख की वापसी का टिकट रद्द हो चुका है। पठानकोट में पुल टूटने के कारण सभी ट्रेनें रद्द हैं। चारों बच्चों को बुखार है और वे मेडिकल स्टोर से पैरासिटामॉल की गोलियां लेकर काम चला रहे हैं। फंसे हुए यात्रियों में अर्पिता दीपक वर्मा, सुनीता, रघुराज वर्मा, जय देवी, रामनरायण गौतम, विनोद कुमार, रीता देवी, बेबी, शिवकुमारी गौतम, प्रमोद, काजल गौतम और सूरज शामिल हैं। श्रद्धालुओं ने वीडियो संदेश के माध्यम से मदद की गुहार लगाई है। उनके परिजन उनकी सकुशल वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं। कुछ और तस्वीरें देखिए

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 9:35 am

उन्नाव में गंगा का जलस्तर 9 सेंमी घटा:चेतावनी बिंदु से अभी भी ऊपर, निचले इलाकों में पानी भरा

उन्नाव में गंगा नदी का जलस्तर लगातार कम हो रहा है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार बुधवार शाम 6 बजे नदी का जलस्तर 112.660 मीटर था। यह गुरुवार शाम 6 बजे घटकर 112.600 मीटर हो गया। शुक्रवार सुबह 6 बजे तक यह और कम होकर 112.570 मीटर पर आ गया। विशेषज्ञों के मुताबिक जलस्तर में गिरावट जारी है। हालांकि, अभी भी यह चेतावनी बिंदु से ऊपर बना हुआ है। चंपापुरवा, गोताखोर, तेजीपुरवा, शाही नगर, हुसैन नगर, कर्बला और सैय्यद कम्पाउंड में बाढ़ का पानी घरों और गलियों में जमा है। कई मोहल्लों में लोग नाव या अन्य अस्थायी साधनों से आवाजाही कर रहे हैं। रिहायशी इलाकों से पानी निकल गया है। लेकिन खाली प्लॉट और निचली गलियों में घुटनों तक पानी भरा है। इससे लोगों की दैनिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह बाढ़ का पानी रुका हुआ है। खेतों में पानी भरने से फसलें नष्ट हो रही हैं। पशुओं के लिए चारा और पीने का पानी मुश्किल से मिल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन राहत कार्य कर रहा है। फिर भी कई गांवों में अभी तक पर्याप्त मदद नहीं पहुंची है। स्थानीय लोगों के अनुसार पानी कम होने के बावजूद गंदगी और बदबू से परेशानी बढ़ रही है। बच्चों और बुजुर्गों में बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। लोगों की मांग है कि नालियों और गलियों से जल्द से जल्द पानी की निकासी की जाए।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 9:35 am

AMU में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी:देर रात मारपीट के बाद हड़ताल पर हैं डॉक्टर, मरीजों को लौटना पड़ रहा है वापस; प्रॉक्टर के समझाने पर भी नहीं माने

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जेएन मेडिकल कालेज में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल लगातार जारी है और इमरजेंसी के काम को ठप कर दिया गया है। गुरुवार देर रात जूनियर डॉक्टर और यूनिवर्सिटी के लॉ छात्र के बीच मारपीट होने के बाद से डॉक्टर नाराज हैं और हड़ताल कर रहे हैं। डॉक्टरों की हड़ताल के कारण इमरजेंसी काम पूरी तरह से ठप हो गया है और रात भर आने वाले मरीजों को वापस लौटाया गया। वहीं घटना के बाद से पुलिस और एएमयू की प्रॉक्टोरियल टीम लगातार एक्टिव है और मेडिकल कालेज में नजर बनाए हुए है। जिससे कि दुबारा किसी तरह की अप्रिय घटना न हो।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 9:34 am

बहन अशोक सुंदरी के साथ झूले पर विराजे बांसुरीधर गणेश:टीकमगढ़ में सिंधी समाज 30 साल से मना रहे गणेशोत्सव; 4 सितंबर को लगेगा 56 भोग

टीकमगढ़ में सिंधी समाज पिछले 30 वर्षों से गणेश उत्सव की परंपरा निभा रहा है। इस बार सिंधी धर्मशाला मंदिर में श्री गणेश और उनकी बहन अशोक सुंदरी की प्रतिमा झूले पर स्थापित की गई है। प्रतिमा में गणेशजी को पगड़ी धारण किए और हाथ में बांसुरी लिए दर्शाया गया है। चारों ओर लाइटिंग से सजाई गई पंडाल पंडाल को झूमर और आर्टिफिशयल फूल-पत्तियों से सजाया गया है। धर्मशाला का मुख्य द्वार भी आकर्षक रूप से सजाया गया है। चारों ओर लाइटिंग की व्यवस्था की गई है। सिंधी नवयुवक मंडल के सदस्य हर्ष शुक्लानी ने बताया कि पहले प्रतिमा झूलेलाल मंदिर में स्थापित की जाती थी। बाद में गली में रखी जाने लगी। जगह की कमी के कारण इस वर्ष धर्मशाला में स्थापना का निर्णय लिया गया। 56 भोग और महा आरती सहित विविध कार्यक्रम कार्यक्रमों की श्रृंखला में 2 सितंबर को जबलपुर के भजन गायकों की ओर से भजन संध्या होगी। 4 सितंबर को 56 भोग का आयोजन किया जाएगा। 5 सितंबर को महा आरती होगी। 6 सितंबर को समाज के साथ प्रतिमा का चल समारोह निकाला जाएगा। इस साल प्रतिमा निर्माण में 80 हजार रुपए का खर्च आया है। पूरे आयोजन का लक्ष्य 5 लाख रुपए रखा गया है, जो पिछले साल की तुलना में 2-3 लाख रुपए से अधिक है।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 9:28 am

सीएम योगी के दौरे पर प्रतापगढ़ में ट्रैफिक डायवर्जन लागू:शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक, वैकल्पिक मार्ग तय

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 29 अगस्त को जनपद आगमन और जीआईसी ग्राउंड में होने वाली जनसभा के मद्देनज़र सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस ने व्यापक तैयारी की है। इस दौरान प्रतापगढ़ नगर क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा और वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से गुजारा जाएगा। भारी वाहनों पर पूरी तरह रोक जनसभा स्थल और मुख्य मार्गों पर ट्रक, बस, डम्पर जैसे भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा। केवल एंबुलेंस, अग्निशमन, पुलिस और प्रशासनिक वाहनों को ही छूट दी जाएगी। डायवर्जन योजना प्रयागराज मार्ग से आने वाले वाहन – सिटी बाईपास से रायबरेली / जौनपुर की ओर डायवर्ट होंगे। रायबरेली मार्ग से आने वाले वाहन – लालगंज बाईपास से कुण्डा मार्ग की ओर मोड़े जाएंगे। सुल्तानपुर मार्ग से आने वाले वाहन – सिटी बाईपास → पावर हाउस तिराहा से दाहिने होकर चिलबिला कोर्ट / बाईपास / जगेशरगंज की ओर भेजे जाएंगे। जौनपुर मार्ग से आने वाले वाहन – भुपियामऊ ओवरब्रिज से सुखपालनगर बाईपास मार्ग की ओर डायवर्ट होंगे। फैजाबाद/अयोध्या मार्ग से आने वाले वाहन – बाईपास से लालगंज / सुल्तानपुर मार्ग की ओर डायवर्ट किए जाएंगे। प्रतिबंधित क्षेत्र अम्बेडकर चौराहा से पुलिस लाइन, राजापाल चौराहा से विक्रम चौराहा, तेलियर चौराहा से कुमार पैलेस तिराहा, सदर मोड़ तिराहा तक और राजापाल चौराहा से स्टेट बैंक मुख्य शाखा प्रतापगढ़ तक सभी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। भरत चौक से स्टेट बैंक तक का मार्ग भी बंद रहेगा। पुलिस की तैयारी और अपील मुख्य चौराहों पर बैरियर, पुलिस बल और यातायात कर्मियों की तैनाती रहेगी। पब्लिक एड्रेस सिस्टम और साइन बोर्ड से लोगों को सूचना दी जाएगी। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सहयोग प्रदान करें ताकि कार्यक्रम शांति व सुरक्षा के साथ संपन्न हो सके।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 9:28 am

बिलासपुर में युवक को झूठे केस में फंसाया...FIR निरस्त:हाईकोर्ट बोला-पुलिस की कार्रवाई दुर्भावनापूर्ण, खुद पैरवी कर युवक कहा-भू-माफिया से मिलीभगत कर रची गई साजिश

बिलासपुर में पुलिस ने एक युवक पर झूठी एफआईआर दर्ज कर उसे कानूनी उलझन में फंसा दिया। युवक ने अपने खिलाफ दर्ज केस को हाईकोर्ट में चुनौती दी। जिसमें उसने खुद पैरवी की और कहा कि पुलिस ने भू-माफिया के साथ मिलकर उसके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा की डिवीजन बेंच ने याचिका को मंजूर करते हुए कहा कि, पुलिस की कार्रवाई दुर्भावना पूर्ण है, जिसे जारी रखना कानून का दुरुपयोग होगा। हाईकोर्ट ने युवक पर दर्ज दोनों एफआईआर को निरस्त करने का आदेश दिया है। जानिए क्या है पूरा मामला ? दरअसल, दयालबंद निवासी पीयूष गंगवानी के खिलाफ पुलिस ने दो अलग-अलग केस दर्ज किया है। इसमें पहला केस मई-जून 2022 का है। तारबाहर थाने में युवक पर महादेव सट्‌टा ऐप चलाने के लिए फर्जी कंपनी बनाने का आरोप लगाकर धोखाधड़ी, सट्‌टा एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। यह भी आरोप है कि उसने बैंक कर्मचारी जय दुबे के साथ मिलकर म्यूल अकाउंट खोला है। वहीं, दूसरा मामले में इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर आपत्तिजनक और अश्लील तस्वीर भेजना और धमकाने का आरोप है। इसमें आईपी एड्रेस के आधार पर उसे आरोपी बनाया गया। पुलिस की झूठी और दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई के खिलाफ पुलिस ने क्रिमिनल अपील पेश की। इसमें पुलिस की एफआईआर को चुनौती देते हुए कहा कि बिना साक्ष्य और ठोस गवाह के उसे आरोपी बनाया गया है। याचिका में अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को निरस्त करने का आग्रह किया। युवक ने खुद की अपनी पैरवी, कहा- झूठे केस में फंसाया इस मामले के आरोपी और याचिकाकर्ता पीयूष गंगवानी ने खुद अपनी पैरवी करते हुए तर्क रखा। उसने बताया कि पुलिस ने महादेव सट्‌टा ऐप चलाने के लिए फर्जी आईडी बनाने का आरोप लगाया है। इस मामले में क्षितिज भारद्वाज सहित अन्य युवकों पर बैंक कर्मी जय दुबे के साथ मिलकर म्यूल अकांउट खुलवाने और उसमें पैसे जमा कराने का आरोप है। पुलिस ने इस केस में आरोपी क्षितिज के बयान के आधार पर याचिकाकर्ता को आरोपी बना दिया। जबकि, इस मामले में सीधे तौर पर उसे कोई लेनादेना नहीं है। याचिकाकर्ता ने अपने बचाव में कई साक्ष्य और तर्क भी प्रस्तुत किए। वहीं, इंस्टाग्राम केस में भी बिना साक्ष्य के आरोपी बनाने का आरोप लगाया है। मिलीभगत कर भू-माफिया ने फंसाया याचिकाकर्ता पीयूष का यह भी आरोप है कि भू-माफिया नरेंद्र मोटवानी, शिकायतकर्ता अभय सिंह राठौर ने पुलिस अफसरों से मिलीभगत कर उसे आपराधिक केस में फंसाया है। उसने कोर्ट को बताया कि कुछ पुलिस अधिकारियों ने भू-माफिया नरेंद्र मोटवानी के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार किया और फर्जी हस्ताक्षर फर्जी रिकार्ड तैयार किया है। उसने बताया कि नरेंद्र के साथ उसका संपत्ति संबंधी विवाद है, जिस पर नरेंद्र मोटवानी ने उसकी पैतृक संपत्ति को हड़पने की कोशिश की थी। शासन ने याचिकाकर्ता के आरोपों को बताया झूठा इस मामले की सुनवाई के दौरान शासन की तरफ से कहा गया कि, मिलीभगत कर याचिकाकर्ता को फंसाने का आरोप निराधार है। प्रथम दृष्टया साक्ष्य के आधार पर कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। शासन ने कहा कि सिविल विवाद का बहाना कर वो आपराधिक दायित्व से नहीं बच सकता। वहीं, नरेंद्र मोटवानी की तरफ से कहा गया कि उसे बदनाम करने के लिए झूठा आरोप लगाया जा रहा है। याचिकाकर्ता के खिलाफ दर्ज केस में न तो वह पीड़ित है और न ही गवाह। न ही पुलिस की कार्रवाई में उसकी भूमिका रही है। हाईकोर्ट बोला- यह दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई है हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने सभी पक्षों को सुनने के बाद कहा कि, याचिकाकर्ता पर दुर्भावनापूर्वक कार्रवाई की गई है, जिसमें प्रक्रियात्मक गड़बड़ियां की गई है। उसके खिलाफ एफआईआर बिना साक्ष्य पर आधारित है। ऐसे में याचिकाकर्ता के खिलाफ आपराधिक प्रकरण जारी रखने की अनुमति देन कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग होगा। हाईकोर्ट ने याचिका को स्वीकार करते हुए एफआईआर निरस्त करने का आदेश दिया है।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 9:27 am

सीतापुर में बाघ को पकड़ने में वन विभाग नाकाम:ड्रोन और ट्रैप कैमरे से 50 वनकर्मी कर रहे तलाश, 6 दिन से मिल रहा पगचिह्न

सीतापुर में बीते छह दिनों से बाघ की दहशत ग्रामीणों की दिनचर्चा प्रभावित कर रही है। बाघ को पकड़ने के लिए दुधवा से आए एक्सपर्ट की टीम और डब्ल्यूटीआई टीम सहित करीब 50 लोगों की टीम बाघ को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग प्रभावित गांव की पीएचसी को अपना कमांड सेंटर बनाकर थर्मल ड्रोन से बाघ की तलाश में जुटी है। नतीजा बाघ की कोई खबर नहीं मिल रही है। मालूम हो कि विकासखंड महोली इलाके के ग्राम नरनी में बीती 22 अगस्त को बाघ ने हमला कर एक किसान शुभम दीक्षित को अपना निवाला बनाया था। किसान की मौत के बाद एक्टिव हुए वन विभाग ने प्रभावित इलाके में करीब 20 ट्रैप कैमरे, बकरी सहित दो जाल और तीन मचान से निगरानी कर बाघ को पकड़ने का जाल बिछाया है। इसके बावजूद बाघ का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। सिर्फ पगचिह्न तक ही विभाग सीमित रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बाघ की दहशत के चलते मवेशियों को हरा चारा मिलने की भी दिक्कत हो गई अब सिर्फ गांव के मवेशी सूखे भूसे के सहारे ही रहा रहें है। इसके साथ फसलों की रखवाली भी प्रभावित हुई है। डीएफओ नवीन खंडेलवाल ने बताया कि बाघ की लोकेशन नहीं मिल पा रही है सिर्फ उसके पगचिह्न ही मिल रहे है इसलिए बहुत कुछ ऐसे कहना संभव नहीं है। बाघ लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है और वन विभाग लगातार पगचिह्न के आधार पर कांबिंग कर बाघ को पकड़ने में लगा हुआ है।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 9:27 am

लखनऊ लौटने के पांचवें दिन शुभांशु शुक्ला पहुंचे अपने घर:अलीगंज स्थित घर पर मां -पिता ने फूल माला पहनकर किया स्वागत

लंबे इंतजार के बाद शुभांशु शुक्ला शुक्रवार को अलीगंज स्थित अपने घर पहुंचे। घर लौटने पर परिवार और मोहल्ले में हर्षोल्लास का माहौल रहा। फूलों से सजे घर में परिवार ने उनका भव्य स्वागत किया। शुभांशु के साथ उनकी पत्नी और बेटा भी मौजूद रहे। बता दें कि शुभांशु शुक्ला 25 अगस्त को ही लखनऊ पहुंचे थे। लेकिन सिक्योरिटी परमिशन नहीं होने के कारण स्टेट गेस्ट हाउस नैमिष शरण में ही रुके हुए थे। फूल-मालाओं से सजा घर, खास पकवान से हुआ स्वागत शुभांशु के घर को पूरी तरह फूलों की माला और रंग-बिरंगी सजावट से सजाया गया था। घर में प्रवेश करते ही परिवार के सदस्यों ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया। शुभांशु की मां आशा देवी ने इस खास अवसर पर बेटे की पसंदीदा डिश मूंगदाल का हलवा और कई अन्य पकवान बनाए। उन्होंने कहा, “बेटे के आने की खुशी में हमने खास तैयारी की थी। यह पल हमारे लिए बहुत खास है।” मोहल्ले में गूंजा उत्साह पड़ोसियों के बीच भी शुभांशु की वापसी खुशी का बड़ा कारण रही। पड़ोस की राखी ने बताया, “भैया को देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। हम लोग काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे। जैसे ही आंटी ने खबर दी कि वह घर आ गए हैं, हम सभी तुरंत मिलने पहुंच गए।” अचल वाजपेई, जो दूसरी बार शुभांशु से मिले, ने कहा कि उनका घर आना पूरी कॉलोनी के लिए गर्व का विषय है। “शुभांशु भैया ने पूरे इलाके का नाम रोशन किया है।” परिवार के लिए भावुक पल शुभांशु के भाई आशीष दीक्षित ने कहा, “यही वह पल था जिसका हम लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। वह लखनऊ आए थे लेकिन घर नहीं पहुंचे थे। आज जब घर आए तो हमारी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।” करीब डेढ़ साल बाद शुभांशु के घर आने से अलीगंज की गलियां रोशनी और उत्साह से भर उठीं। परिवार और पड़ोसियों के बीच मानो त्योहार जैसा माहौल रहा।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 9:27 am

कर्ज चुकाने के लिए व्यापारी से की लूट:आरोपी नाबालिग व युवक ने 6 दिन की थी रैकी, 8.50 लाख लूटकर भागे थे

दादिया थाना पुलिस ने सर्राफा व्यापारी सुवालाल कुमावत से 8.50 लाख रुपए और जेवरात लूट के मामले में एक नाबालिग को बापर्दा डिटेन किया है। वहीं, इस मामले में एक आरोपी कृष्ण कुमार (22) को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। दोनों ने कर्ज चुकाने के लिए 6 दिन तक कारोबारी की रैकी कर इस वारदात को अंजाम दिया। 18 अगस्त को माधोपुरा निवासी व्यापारी सुवालाल कुमावत रामपुरा अपनी दुकान से घर लौट रहे थे। उनके पास 8.50 लाख रुपए कैश और लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात थे। रास्ते में अमरनाथ आश्रम से 150 मीटर दूर दो बाइक सवार बदमाशों ने उनकी बाइक को टक्कर मारी और कैश व जेवरात लूटकर सीकर की ओर फरार हो गए थे। घटना के बाद दादिया थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने कार्रवाई शुरू की। करीब 150 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान की। थानाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी कृष्ण कुमार को रामपुरा बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया। अभी पुलिस ने एक नाबालिग को भी बापर्दा डिटेन किया है। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी बेरोजगार हैं, लेकिन महंगे शौक पाल रखे हैं। इन शौकों की वजह से दोनों पर भारी कर्ज हो गया था। कर्ज चुकाने के लिए दोनों ने लूट की साजिश रची और सुवालाल की ज्वैलरी शॉप की 6 दिन तक रैकी की। इसके बाद प्लांनिग के साथ वारदात को अंजाम दिया।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 9:26 am

सतना मंडी में अरहर खरीदी में कर चोरी जांच शुरू:30 लाख की अरहर पर सिर्फ सामान्य टैक्स वसूला, मंडी को ढाई लाख का नुकसान

सतना की कृषि उपज मंडी में अरहर खरीदी में कर अपवंचन की शिकायतों की जांच प्रारंभ हो गई है। मंडी बोर्ड के एमडी के आदेश पर रीवा संभाग के संयुक्त संचालक आनंद मोहन शर्मा को जांच का जिम्मा सौंपा गया है। मंडी बोर्ड के रीवा संभागीय मुख्यालय के वरिष्ठ लिपिक रत्नेश सिंह गुरुवार को सतना मंडी पहुंचे। उन्होंने मंडी सचिव करुणेश तिवारी से तीन घंटे तक रिकॉर्ड का सत्यापन किया। दो साल पुराना मामलायह मामला दो साल पुराना है। एक फर्म द्वारा लगभग 30 लाख रुपए की अरहर का अवैध परिवहन किया गया था। मंडी के कर्मचारियों ने फर्म से केवल सामान्य टैक्स वसूल कर मामले को रफा-दफा कर दिया। मंडी नियमों के अनुसार, अवैध परिवहन के मामले में 5 गुना पेनाल्टी और समझौता शुल्क के साथ टैक्स वसूली होनी चाहिए थी। लेकिन केवल सामान्य टैक्स वसूलने से मंडी को करीब ढाई लाख रुपए का नुकसान हुआ। वरिष्ठ लिपिक रत्नेश सिंह ने बताया कि जांच के लिए सभी आवश्यक रिकॉर्ड प्राप्त हो गए हैं। ये रिकॉर्ड अब संयुक्त संचालक को सौंपे जाएंगे।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 9:26 am

यमुनानगर के चिंतपुर में सोम नदी का कहर:घरों में फिर घुसा पानी; सामान खराब, गलियां जलमग्न और खेत बने तालाब; रातभर से ग्रामीण परेशान

यमुनानगर के चिंतपुर गांव में सोम नदी का पानी एक बार फिर ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गया है। बीती रात नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर 10 हजार क्यूसेक को पार कर 23 से भी ऊपर पहुंच गया, जिसके कारण पानी गांव की गलियों, घरों और खेतों में घुस गया। इससे ग्रामीणों का सामान खराब हो गया, गलियां जलमग्न हो गईं और खेत तालाब में तब्दील हो गए। रातभर से ग्रामीण अपने सामान और पशुओं को बचाने में जुटे रहे। पशु रातभर से तीन से चार फीट पानी में खड़े हुए हैं। ग्रामीण अभी पिछले नुकसान से उभरे नहीं थे कि फिर से मुसीबत आन पड़ी। घरों में घुसा पानी, सामान हुआ खराब रात के समय जब पानी गांव में घुसा, कई लोग घरों में सो रहे थे, जबकि कुछ बाहर चारपाई पर। अचानक पानी ने बिस्तरों को छू लिया, जिससे ग्रामीणों की नींद टूटी। स्थानीय निवासी शाहरुख ने बताया कि वह घर में सो रहा था, तभी बाहर से अजीब सी आवाजें आईं। इससे पहले वह बाहर जाकर कुछ देखता दरवाजे के नीचे से पानी कमरे में आता नजर आया। उसने तुरंत बिस्तर समेटा और बाहर निकलकर देखा तो चारों तरफ पानी ही पानी था। ग्रामीण रातभर अपने सामान, पशुओं और घरों को बचाने में जुटे रहे। उसके घर के बैड व बिस्तरे खराब हो गए हैं। गलियों में भरा पानी, खेत बने तालाब सुबह सात बजे तक पानी कुछ घरों से उतरने लगा, लेकिन गांव की गलियों में अभी भी ढाई से तीन फुट पानी भरा हुआ है। खेतों में पानी जमा होने से फसलें बर्बाद हो रही हैं और खेत तालाब का रूप ले चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की स्थिति हर साल बरसात के मौसम में बनती है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता। रातभर बढ़ता रहा जलस्तर फ्लड कंट्रोल रिपोर्ट के अनुसार, सोम नदी का डेंजर लेवल 10 हजार क्यूसेक है। लेकिन बीती रात 3:15 बजे नदी में पानी का प्रवाह 14 हजार 160 क्यूसेक दर्ज किया गया। इसके बाद तड़के 3:40 बजे यह बढ़कर 23 हजार 10 क्यूसेक तक पहुंच गया और सुबह 4 बजे तक यह खतरनाक स्तर पर बना रहा। जलस्तर बढ़ने के कारण पानी ओवरफ्लो होकर गांव में घुस गया, जिसने भारी नुकसान पहुंचाया। अपने स्तर पर नुकसान कम करने में जुटे ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सोम नदी के किनारों को मजबूत करने और बाढ़ नियंत्रण के लिए स्थायी उपाय किए जाएं। साथ ही, प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा और राहत सामग्री उपलब्ध कराने की अपील की है। फिलहाल, ग्रामीण अपने स्तर पर नुकसान को कम करने की कोशिश में जुटे हैं, लेकिन स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 9:25 am

पीलीभीत में बारिश से जलभराव:स्टेशन रोड समेत कई इलाकों में सड़कें तालाब बनीं, गणेश पंडालों में भी भरा पानी

पीलीभीत में शुक्रवार सुबह से हो रही तेज और मूसलाधार बारिश ने जिले में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार बारिश से शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है, जिससे लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर स्टेशन रोड और रंगलाल चौराहा जैसे क्षेत्रों में सड़कें तालाब जैसी नजर आ रही हैं। गणेश चतुर्थी पर स्थापित किए गए गणेश पंडालों में भी पानी भर गया है। इससे श्रद्धालुओं की आस्था प्रभावित हुई है और पूजा-अर्चना में बाधा आ रही है। आयोजकों को मूर्तियों की सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने में कठिनाइयां झेलनी पड़ रही हैं। तापमान में दर्ज हुई गिरावट बारिश से पहले पीलीभीत का अधिकतम तापमान करीब 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस था। तेज बारिश के बाद तापमान में लगभग 4 डिग्री की गिरावट हुई और शुक्रवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री तक आ गया। इस गिरावट से लोगों को गर्मी और उमस से राहत तो मिली, लेकिन जलभराव और अव्यवस्थित ड्रेनेज सिस्टम ने परेशानी और बढ़ा दी। जल निकासी बनी बड़ी समस्या नगर पालिका की लचर जल निकासी व्यवस्था एक बार फिर खुलकर सामने आ गई है। नालियों की सफाई न होने और सिल्ट जाम होने के कारण बारिश का पानी गलियों और सड़कों में भर गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि समय रहते सफाई पर ध्यान नहीं दिया गया, इसलिए अब हालात बिगड़ गए हैं। मौसम विभाग का पूर्वानुमान भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, जिले में अगले 2–3 दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। हालांकि भारी बारिश का कोई विशेष अलर्ट नहीं है, लेकिन सामान्य से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। सप्ताहांत तक अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 9:23 am

मुरैना में अब बिना टोकन किसानों को मिलेगी खाद:कलेक्टर बोले- खाद की कोई किल्लत नही; कैलारस में किसानों को बांटी शरबत

मुरैना जिले में इस समय किसानों को खाद की कोई कमी नहीं है। जिला प्रशासन का कहना है कि इस वर्ष अगस्त 2025 तक किसानों को बीते वर्ष की तुलना में अधिक मात्रा में खाद वितरित की जा चुकी है और अब भी खाद का वितरण लगातार जारी है। वेयरहाउस में पर्याप्त भंडार होने के चलते प्रशासन ने खाद वितरण के लिए चल रहा टोकन सिस्टम भी समाप्त कर दिया है। अब किसान सीधे लाइन में लगकर खाद प्राप्त कर सकेंगे। टोकन सिस्टम खत्म, सीधी लाइन में होगा वितरण खाद वितरण को लेकर मंगलवार को कैलारस तहसील में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई थी, लेकिन प्रशासन ने स्थिति को जल्द काबू में ले लिया। अधिकारियों का कहना है कि जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद मौजूद है। इसी कारण अब टोकन सिस्टम की आवश्यकता नहीं रही। किसान सीधे लाइन में लगकर अपनी बारी पर खाद प्राप्त कर सकते हैं। पिछले साल से अधिक हुआ खाद का उठाव कलेक्टर अंकित अस्थाना ने बताया कि वर्तमान में जिले के वेयरहाउस में 2500 मीट्रिक टन यूरिया व डीएपी खाद, तथा 98 मीट्रिक टन एनपीके खाद उपलब्ध है। पिछले साल अगस्त 2024 में 1132 मीट्रिक टन खाद का उठाव हुआ था, जबकि इस वर्ष अगस्त 2025 में अब तक 1915 मीट्रिक टन खाद किसानों को वितरित की जा चुकी है। इससे स्पष्ट है कि इस वर्ष खाद वितरण की मात्रा पिछले वर्ष से कहीं अधिक रही है और वितरण की प्रक्रिया अभी भी जारी है। कैलारस में नियंत्रण में आई स्थिति, किसानों को शरबत भी बांटा कैलारस तहसील में मंगलवार को किसानों ने खाद की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी थी, लेकिन प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद स्थिति सामान्य कर दी गई। अब नायब तहसीलदार नरेश शर्मा ने खुद खाद वितरण की कमान संभाली है। यहां दो काउंटर चालू किए गए हैं और किसानों को सीधे लाइन में खाद दी जा रही है। साथ ही गर्मी और उमस को देखते हुए प्रशासन ने किसानों को राहत देने के लिए शरबत वितरण भी शुरू किया है। पर्याप्त भंडार, सुचारु वितरण जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि खाद की किसी भी प्रकार की कमी नहीं है। हर तहसील में वेयर हाउसों से सुचारु रूप से वितरण किया जा रहा है और किसानों से अपील की गई है कि वे बिना घबराए खाद केंद्रों पर पहुंचे और शांति से अपनी बारी का इंतजार करें।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 9:23 am

​​​​​​​मयूराक्षी नदी में डूबने से एक छात्र की मौत:दुमका में हुआ हादसा, तीन छात्र अब भी लापता; तेज धार में बहने की आशंका

दुमका की मयूराक्षी नदी में डूबने से एक छात्र की मौत हो गई। जबकि तीन छात्र लापता है। आशंका जताई जा रही है कि वे सभी नदी की तेज़ धारा में बह गए हैं । घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बाबूपुर पंचायत की है। जहां हादसा हुआ, उसे 'मिनी गोवा' के नाम से जाना जाता है। चारों छात्र मयूराक्षी नदी में नहाने गए थे और इसी दौरान घटना हुई। पुलिस और स्थानीय लोग शुक्रवार की सुबह से ही लापता छात्रों की तलाश में जुटे हुए हैं। मृतक की पहचान सिंघाड़ा पोखरा निवासी कृष्णा सिंह के रूप में की गई है। कृष्णा का शव शुक्रवार की सुबह बरामद किया गया। अक्सर लोग यहां आते हैं घूमने सभी दुमका के जिला स्कूल में 11वीं कक्षा के छात्र हैं। गुरुवार की शाम चारों बाइक से 'मिनी गोवा' गए थे, जो मयूराक्षी नदी का एक मनोरम हिस्सा है। अक्सर लोग यहां घूमने आते हैं। शाम 7 बजे तक जब चारों छात्र घर नहीं लौटे तो उनके परिवारवालों ने उनकी तलाश शुरू की। रात भर खोजबीन करने के बावजूद उनका कोई सुराग नहीं मिला। शुक्रवार सुबह परिजनों ने जामा और मुफ्फसिल थाने की पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को नदी के किनारे एक छात्र के कपड़े और चप्पल मिले, जिससे यह आशंका और पुख्ता हो गई कि वे सभी नदी में बह गए हैं। नदी में पानी का बहाव है काफी तेज लापता छात्रों में से एक आर्यन कुमार दुमका के एसपी कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. कलानंद ठाकुर के बेटे हैं। डॉ. ठाकुर ने बताया कि आर्यन ने घर पर अपने दोस्तों के साथ 'मिनी गोवा' जाने की बात कही थी, लेकिन जब देर शाम तक वह वापस नहीं आया तो चिंता होने लगी। सुबह नदी किनारे उसके कपड़े और चप्पल मिलने के बाद पूरा परिवार गहरे सदमे में है। पुलिस ने बताया कि रेस्क्यू टीम और स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता छात्रों की तलाश की जा रही है। नदी में पानी का बहाव तेज होने के कारण तलाशी अभियान में मुश्किलें आ रही हैं।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 9:22 am

हरदा का 200 साल पुराना गणेश मंदिर:अजनाल नदी के किनारे स्थित है मंदिर, दावा- विवाह संबंधी समस्याओं का होता है समाधान

हरदा शहर की अजनाल नदी के पेड़ी घाट पर स्थित लगभग 200 साल पुराना गणेश मंदिर भक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र है। मान्यता है कि यहां बुधवार को भगवान गणेश के दर्शन मात्र से संकट दूर हो जाते हैं। बुधवार से शुरू हुए गणेशोत्सव के 10 दिनों तक मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहेगा। मंदिर में रिद्धि-सिद्धि के साथ विराजित भगवान गणेश की प्रतिमा सिंदूरी रंग की है। पुजारी श्याम शर्मा ने बताया कि यह शहर का एकमात्र मंदिर है जहां भगवान गणेश का श्रृंगार सिंदूर से किया जाता है। भक्तों का विश्वास है कि इस मंदिर में मांगी गई हर मनोकामना पूरी होती है। पांच बुधवार पूजा से विवाह संबंधी बाधाएं दूरपुजारी ने बताया कि यदि किसी परिवार में बच्चों के विवाह संबंध में दिक्कत आती है तो वे अपने बच्चों के साथ लगातार पांच बुधवार भगवान गणेश के दर्शन कर दूर्वा और हल्दी की गठान की माला चढ़ाएं। मान्यता है कि इससे मनचाहा रिश्ता और इच्छानुसार परिवार मिल जाता है। दक्षिणमुखी सूंड का महत्वमंदिर में स्थापित गणेश प्रतिमा की सूंड दाईं ओर है। पंडित श्याम शर्मा ने बताया कि दाईं सूंड वाली गणपति मूर्ति को ‘जागृत’ माना जाता है। दक्षिण दिशा यमलोक और दाईं बाजू सूर्य नाड़ी से जुड़ी है। ऐसी मूर्ति की पूजा में सभी विधि-विधानों का पालन जरूरी होता है। मान्यता है कि इससे सात्विकता बढ़ती है और दक्षिण दिशा से प्रसारित होने वाली रज लहरियों का असर भक्तों पर नहीं पड़ता। देखिए तस्वीरें...

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 9:22 am

सीएमओ ने रात में किया सीएचसी का निरीक्षण:श्रावस्ती में डॉक्टर और फार्मासिस्ट नदारद, अगस्त का वेतन रोका

श्रावस्ती:जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार सिंह ने बीती बृहस्पतिवार रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवा का औचक निरीक्षण किया।वहीं निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में कोई भी मेडिकल ऑफिसर, प्रभारी चिकित्साधिकारी और फार्मासिस्ट मौजूद नहीं थे। मौके पर मौजूद स्टाफ नर्स ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार सिंह को बताया की दोपहर 2 बजे के बाद इकाई में चिकित्सक और फार्मासिस्ट की कोई ड्यूटी रोस्टर नहीं बनाई गई है। इस पर सीएमओ ने प्रभारी चिकित्साधिकारी समेत अनुपस्थित चिकित्सक और फार्मासिस्ट के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया। साथ ही उनका अगस्त 2025 का वेतन रोकने की संस्तुति की है। दरअसल जिला अस्पताल से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्र समेत अन्य ग्रामीण क्षेत्र में मौजूद सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने, और हर वक्त मरीजों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध रहने को लेकर सीएमओ लगातार अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं।वहीं कमियां मिलने और कर्मी अनुपस्थित मिलने पर कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले भी मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले के निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉक्टर अशोक कुमार सिंह ने अनुपस्थित मिले कर्मियों पर कार्रवाई की थी। साथ सभी को स्पष्ट संदेश दिया गया है कि कोई भी कर्मचारी लापरवाही करेगा तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 9:22 am

हमीरपुर में आसमान में दिखी अजीब रोशनी:टेढ़ा गांव के ऊपर 4-5 संदिग्ध डिवाइस घंटों मंडराती रहीं, ग्रामीणों ने बनाए वीडियो

हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के टेढ़ा गांव में गुरुवार रात एक अजीब घटना सामने आई। गांव के आसमान में कई टिमटिमाती रोशनियां देखी गईं। स्थानीय लोगों ने इन्हें ड्रोन जैसी डिवाइस बताया। रात 8 बजे स्थानीय निवासी राहुल, विनायक सिंह और विक्रम सिंह ने सबसे पहले इन रोशनियों को देखा। देखते ही देखते पूरा गांव छतों और गलियों में जमा हो गया। ग्रामीणों के अनुसार 4-5 डिवाइस अलग-अलग दिशाओं में उड़ रही थीं। कई लोगों ने इन उड़ती रोशनियों के वीडियो भी बनाए। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और यूपी 112 पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच की। हालांकि अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में 3 अगस्त 2025 से बिना अनुमति ड्रोन उड़ाना प्रतिबंधित है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ड्रोन के दुरुपयोग पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। ऐसे मामलों में गैंगस्टर एक्ट और NSA तक लगाया जा सकता है। सभी जिलों में ड्रोन गतिविधियों की निगरानी की जा रही है।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 9:21 am

12 साल के बच्चे का शव नहर से मिला:महराजगंज में परिजनों ने हत्या का आरोप लगा हाईवे जाम किया

महराजगंज के सदर कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। चिउरहा मोहल्ले के रहने वाले 12 वर्षीय हिमांशु चौधरी का शव दुबौली नहर से बरामद हुआ है। हिमांशु 24 अगस्त की शाम करीब 5 बजे गांव के प्राइमरी स्कूल के पास गोशाला के नजदीक खेल रहा था। उसी दिन परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पिता गणेश चौधरी ने आशंका जताई थी कि उनके बेटे को कोई बहला-फुसलाकर ले गया है। पुलिस ने तुरंत अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। परिजन और ग्रामीण कई जगहों पर बच्चे की तलाश कर रहे थे। बृहस्पतिवार की देर रात बच्चे का शव नहर से मिला। सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। शुक्रवार सुबह आक्रोशित परिजनों ने फरेंदा हाईवे पर जिला उद्योग किराए के पास जाम लगा दिया। वे हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। सदर कोतवाल निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस हाईवे जाम समाप्त कराने के लिए लोगों को समझा रही है।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 9:21 am

मायावती ने आकाश को नंबर-2 बनाया:भतीजे के लिए राष्ट्रीय संयोजक का नया पद बनाया, ये पार्टी का दूसरा सबसे शक्तिशाली पद

बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर भतीजे आकाश आनंद को बड़ी जिम्मेदारी दी है। चीफ नेशनल को-ऑर्डिनेटर की भूमिका निभा रहे आकाश को राष्ट्रीय संयोजक बनाया है। पार्टी में यह पद पहली बार बनाया गया है। यह नंबर-2 की पोजिशन है। यानी, मायावती के बाद अब पार्टी में आकाश होंगे। आकाश अब सभी सेक्टर, प्रदेश अध्यक्षों, केंद्रीय और राज्य कोऑर्डिनेटरों के काम की समीक्षा करेंगे और सीधे मायावती को रिपोर्ट करेंगे। इसके साथ ही मायावती ने संगठन में बड़े बदलाव किए, जिसमें चार की जगह छह राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए गए हैं। इनमें रामजी गौतम, राजाराम, रणधीर सिंह बेनीवाल, लालजी मेधांकर, अतर सिंह राव और धर्मवीर सिंह अशोक शामिल हैं। इसके अलावा, विश्वनाथ पाल को फिर से यूपी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। मध्य प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष भी बदले गए हैं। देखिए लिस्ट---- राष्ट्रीय संयोजक और कोऑर्डिनेटर में क्या अंतर है, जानिए मायावती ने आकाश को कब-कब जिम्मेदारी दी और कब हटाया? जानिए आकाश ने 2017 में राजनीति में की थी एंट्रीआकाश आनंद पहली बार 2017 में सहारनपुर की एक जनसभा में मायावती के साथ दिखे थे। इसके बाद वह लगातार पार्टी का काम कर रहे थे। 2019 में उन्हें नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया गया। यह फैसला तब लिया गया जब सपा और बसपा का गठबंधन लोकसभा चुनाव के बाद टूटा। 2022 के हिमाचल विधानसभा चुनाव में पहली बार आकाश आनंद का नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में आया था।आकाश ने लंदन से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) की पढ़ाई की है। आकाश की शादी बसपा के पूर्व राज्यसभा सदस्य अशोक सिद्धार्थ की बेटी डॉ. प्रज्ञा से हुई है। 206 से 1 विधानसभा सीट पर सिमटी बसपा2007 में 206 विधानसभा सीटें जीतने वाली बसपा की अब हालत ये है कि विधानसभा में सिर्फ एक विधायक है। 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश के 15.2 करोड़ वोटर में से 12.9 फीसदी वोट बसपा को मिला। उसे कुल एक करोड़ 18 लाख 73 हजार 137 वोट मिले थे। 2024 के लोकसभा चुनाव में भी बसपा की स्थिति नहीं सुधरी। 2019 के लोकसभा में 10 सीटें जीतने वाली बसपा इस बार खाता भी नहीं खोल पाई। उसका वोट प्रतिशत 2019 में 19.43% से गिरकर 9.35% रह गया। ये विधानसभा चुनाव से भी लगभग 3 प्रतिशत कम था। महाराष्ट्र-झारखंड के बाद दिल्ली में मायूसी हाथ लगी महाराष्ट्र-झारखंड के बाद मायावती को दिल्ली विधानसभा चुनाव से भी मायूसी हाथ लगी। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 में से 69 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे। पार्टी के नेशनल कॉआर्डिनेटर और मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने इस चुनाव में काफी प्रचार किया था। इसके बावजूद पार्टी के प्रदर्शन पर कोई असर नहीं डाल पाए। आलम ये रहा कि पार्टी के अधिकतर प्रत्याशी हजार वोट का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाए। बसपा को कुल 55,066 (0.58 प्रतिशत) ही वोट मिल पाए। यूपी में 2007 में बसपा का सबसे शानदार प्रदर्शनयूपी की राजनीति में आज भले ही बसपा सुप्रीमो का दबदबा घटता दिख रहा है, लेकिन अब भी पार्टी के पास 10 प्रतिशत के लगभग वोटबैंक है। गठबंधन में ये किसी का भी पलड़ा भारी कर सकता है। बसपा का सबसे शानदार प्रदर्शन 2007 में रहा। तब बसपा अपने बलबूते सूबे की सत्ता में लौटी थी।विधानसभा में तब उसके 206 विधायक जीत कर पहुंचे थे। पार्टी को तब 30 प्रतिशत से अधिक वोट मिले थे। इस सफलता की वजह सोशल इंजीनियरिंग को माना गया था। बसपा एक बार फिर प्रदेश की राजनीति में अपने उन्हें सुनहरे दौर में लौटने का सपना बुन रही है।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 9:21 am

खेल, स्वास्थ्य और एकता का अद्भुत संगम:राष्ट्रीय खेल दिवस का जश्न,मेजरध्यानचंद के जन्मदिन पर प्रभात फेरी और खेल प्रतियोगिताओं का हुआ शुभारंभ,खिलाड़ियों ने ली खेल भावना से आगे बढ़ने की शपथ

झुंझुनूं में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल, स्वास्थ्य और एकता का अद्भुत मेल देखने को मिला। मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर आयोजित इस कार्यक्रम में प्रभात फेरी, शपथ समारोह और विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ, जिसमें खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रभात फेरी ने जगाई देशभक्ति की भावना स्वर्ण जयंती स्टेडियम से शुरू हुई प्रभात फेरी को जिला कलेक्टर अरुण गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में बड़ी संख्या में खिलाड़ी, प्रशिक्षक और स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल हुए। मंडावा मोड़, सुभाष मार्ग और बस स्टैंड जैसे प्रमुख मार्गों से होते हुए यह रैली वापस स्टेडियम पहुंचकर समाप्त हुई। पूरे रास्ते देशभक्ति और खेल से जुड़े नारों से शहर का माहौल ऊर्जा से भर गया। बच्चे तिरंगा झंडा लहराते हुए जोश के साथ आगे बढ़ रहे थे, जिससे हर तरफ एक सकारात्मक माहौल बन गया। मेजर ध्यानचंद को भावभीनी श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को याद किया गया। उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनके असाधारण योगदान को श्रद्धांजलि दी गई। जिला कलेक्टर अरुण गर्ग ने मेजर ध्यानचंद को भारतीय हॉकी का गौरव बताते हुए कहा, उनका जीवन हमें कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि मेजर ध्यानचंद सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। खेलों को बनाया जीवन का हिस्सा कलेक्टर ने खिलाड़ियों को खेल भावना, फिटनेस और भाईचारे के साथ आगे बढ़ने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि खेल सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं हैं, बल्कि यह जीवन को अनुशासित और ऊर्जावान बनाते हैं। खेलों से टीम भावना और आपसी सहयोग की भावना मजबूत होती है। उन्होंने खिलाड़ियों से शिक्षा पर भी ध्यान देने की अपील की, ताकि वे पढ़ाई और खेल दोनों क्षेत्रों में उत्कृष्टता हासिल कर सकें। 31 अगस्त तक चलेगा खेल महाकुंभ राष्ट्रीय खेल दिवस से शुरू होकर 31 अगस्त तक झुंझुनूं जिले में विभिन्न खेलों का आयोजन होगा। इन प्रतियोगिताओं में एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, हॉकी और टेबल टेनिस जैसे खेल शामिल हैं। जिला खेल अधिकारी ने बताया कि ये आयोजन न केवल खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देंगे, बल्कि नए और उभरते खिलाड़ियों को भी पहचान मिलेगी। खेल: समाज में बदलाव का सशक्त माध्यम कलेक्टर अरुण गर्ग ने कहा कि खेल समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का सबसे प्रभावी साधन हैं। खेलों से युवा नशे और अन्य बुराइयों से दूर रहते हैं। उन्होंने कहा कि झुंझुनूं ने हमेशा से ही खेल प्रतिभाओं को जन्म दिया है और जिला प्रशासन इस परंपरा को बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करेगा। इस आयोजन में खिलाड़ियों और बच्चों का जोश देखते ही बन रहा था।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 9:20 am

यूपी की बड़ी खबरें-:वाराणसी में घर के बाहर सो रहे युवक की गला रेतकर हत्या, 4 महीने पहले हुई थी शादी

वाराणसी में गुरुवार रात एक युवक की हत्या कर दी गई। घर के बाहर सो रहे युवक का धारदार हथियार से गला रेता गया है। हत्या की वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए। शोर सुनकर परिजन बाहर निकले तो शव खून से लथपथ पाया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटना सिंघवार गांव की है। गुरुवार रात अनिल भारती (32) पुत्र छोटेलाल भारती रोज की तरह रात का भोजन करने के बाद घर के बाहर पेड़ के नीचे सोने गया था। आधी रात बाद अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से उसके गले पर वार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। उसकी चीख सुनकर परिजन घर से बाहर आए, आनन फानन में परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे तत्काल पं. दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूरी खबर पढ़िए गोरखपुर में पुलिस पर पथराव करने वाले 8 गिरफ्तार, AAP नेता की मौत के बाद हुआ था हंगामा गोरखपुर में आप नेता कुंज बिहारी की मौत के बाद हुए पथराव के मामले में पुलिस ने 8 संदिग्धों की पहचान कर उन्हें पकड़ लिया है। गोरखनाथ थाने में लाकर उनसे पूछताछ पुलिस कर रही है। वहीं पथराव में शामिल अन्य उपद्रवियों की तलाश में उनके घरों पर दबिश दी जा रही है। गोरखनाथ थाना क्षेत्र के रामपुर नया गांव निवासी आप नेता कुंज बिहारी निषाद (35) का 50 हजार रुपये को लेकर मोहल्ले के रहने वाले अभिषेक पांडेय व उसके पिता हिमालय पांडेय से विवाद हो गया था।आरोप है कि इससे नाराज अभिषेक ने अपने एक दर्जन से अधिक साथियों संग मिलकर उनपर लाठी, रॉड और पटरे से हमला कर दिया था। परिजन उन्हें पास के मैरीगोल्ड प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए। वहां उपचार के दौरान मंगलवार उन्होंने दम तोड़ दिया था। कुंज बिहारी की मौत की सूचना पर हॉस्पिटल के बाहर पहुंचे उनके हजारों की संख्या में सर्मथकों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया था। जिसमें गोरखनाथ थाने के एसएचओ शशिभूषण राय समेत चार पुलिस कर्मी घायल हो गए थे। पूरी खबर पढ़िए कानपुर में पुलिस पर पथराव, महिला दरोगा घायल, पिता को थाने ले जाने पर भिड़ी बेटियां, 3 हिरासत में कानपुर में नशेबाजी में विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को थाने ले जाने का प्रयास। जिससे एक पक्ष की बेटियां पुलिस से उलझ गईं और पथराव कर दिया। पत्थर महिला दरोगा के चेहरे में लगने से वह घायल हो गई। सचेंडी कस्बा निवासी अनिल सेठ के मकान में मूलरूप से जालौन के कैलिया थाना क्षेत्र निवासी भगत कुशवाहा, दो बेटियों राधा और रजनी व बेटे के साथ रहकर पानी के बताशे बेचता है। गुरुवार रात पड़ोसी अनिल पासवान और भगत कुशवाहा का नशे के बाद विवाद हो गया। सूचना पर पीआरवी पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद विवाद बढ़ गया। पूरी खबर पढ़िए

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 9:20 am

अमेठी में गुलालपुर ड्रेन से किसानों की फसल जलमग्न:7 हजार हेक्टेयर धान की फसल डूबी; 35 साल से लोगों को हो रही समस्या

अमेठी में गुलालपुर ड्रेन से निकले पानी ने किसानों की हजारों हेक्टेयर धान की फसल को नष्ट कर दिया है। सेवई हेमगढ़ गांव और आसपास की 6 ग्राम सभाओं की करीब 50 हजार की आबादी पिछले 35 वर्षों से इस समस्या से जूझ रही है। गौरीगंज तहसील से 12 किलोमीटर दूर स्थित इस क्षेत्र में गुलालपुर ड्रेन हर साल किसानों की फसल को नुकसान पहुंचाती है। इस ड्रेन में 18 माइनर और 21 नाले मिलते हैं, जिससे पानी का बहाव तेज हो जाता है। इस बार करीब 6 से 7 हजार हेक्टेयर धान की फसल जलमग्न हो गई है।आलम ये है किनिसि क्षेत्र के किसान पिछले 35 सालों से धान की फसल नही काट पाए है जिससे इनका लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। स्थानीय किसान नैमिष प्रसाद पांडेय के अनुसार, यह ड्रेन ग्रामीणों के लिए विपदा बन गई है। उन्होंने बताया कि जब तक ड्रेन की चौड़ाई 20 मीटर और गहराई 15 मीटर नहीं की जाएगी, तब तक यह समस्या बनी रहेगी।अभी इसकी चौड़ाई सिर्फ सात मीटर है।कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह की भी 40 बीघा धान की फसल इस बार खराब हो गई है। किसानों ने कई बार स्थानीय प्रशासन और नहर विभाग के अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। दीपक सिंह ने इस मुद्दे को विधान परिषद में भी उठाया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। किसानों ने मांग की है कि उनके केसीसी लोन माफ किए जाएं, क्योंकि वे फसल बर्बाद होने के कारण लोन चुकाने की स्थिति में नहीं हैं। वहीं पूरे मामले पर डीएम संजय चौहान ने बताया कि यह समस्या काफी लंबे समय से है।इस समस्या के समाधान के लिए जो भी संभव होगा उसे किया जाएगा।इसके लिए कृषि अनुसंधान केंद्र से बात की जायेगी और इंजीनियरों को भी बुलाया जाएगा।किसानों की हितों के लिए जो भी सर्वोत्तम प्रयास होंगे वो जल्द से जल्द किये जायेंगे।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 9:19 am

बुजुर्ग महिला से लूट का खुलासा:सतना में दो आरोपी गिरफ्तार, चांदी के जेवर और नकदी बरामद

सतना में सिटी कोतवाली पुलिस ने बुजुर्ग महिला से लूट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पतेरी तालाब के पास लोहरौरा निवासी हीरा सिंह के घर में 24 अगस्त की रात को हुई लूट की वारदात को पुलिस ने सुलझा लिया है। टीआई रावेन्द्र द्विवेदी के अनुसार, रात में अज्ञात बदमाश घर में घुसे। उन्होंने सोमवती सिंह के कमरे से पेटी चुराने की कोशिश की। महिला की नींद खुलने और शोर मचाने पर एक आरोपी ने उन पर डंडे से हमला किया। बदमाश पेटी लेकर फरार हो गए। पेटी में 6 हजार रुपए नकद और सोने-चांदी के आभूषण थे। चांदी की दो जोड़ी पायल, दो जोड़ी बिछिया, करधन बरामदपुलिस ने जांच में अहरी टोला निवासी 30 वर्षीय लल्लू उर्फ सुनील कोल को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपने गांव के 19 वर्षीय राजा कोल के साथ वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चांदी की दो जोड़ी पायल, दो जोड़ी बिछिया, करधन और 3 हजार रुपए नकद बरामद किए। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 9:19 am

दिलदारनगर में कर्मनाशा नदी का पानी 5 गांवों में घुसा:सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न, प्रशासन से मुआवजे और राहत की मांग

गाजीपुर जिले के दिलदारनगर क्षेत्र में कर्मनाशा नदी का पानी तटवर्ती इलाकों में आ गया है। चित्रकोनि और जबुरना समेत कई गांवों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। नदी के उफान से सैकड़ों बीघा कृषि भूमि जलमग्न हो गई है। खेतों में खड़ी धान और मक्का की फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं। फसलों के नुकसान से किसान आर्थिक संकट में हैं। 8 तस्वीरों में देखिए कर्मनाशा नदी का कहर.. ग्रामीणों का कहना है कि खेती ही उनकी आजीविका का मुख्य स्रोत है। फसलों के नष्ट होने से परिवार के भरण-पोषण की चिंता सता रही है। खेतों में पानी भरा होने से आगामी बुवाई भी प्रभावित होने की आशंका है। किसान प्रशासन से मुआवजे और राहत की मांग कर रहे हैं। स्थानीय स्तर पर बाढ़ पीड़ितों की सहायता के प्रयास शुरू हो गए हैं। हालांकि, भारी नुकसान के कारण किसानों की परेशानी कम नहीं हो रही है।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 9:17 am

गाजीपुर में गंगा की बाढ़:खतरे के निशान से 775 सेमी ऊपर बह रहा पानी, सैकड़ों बीघा फसल डूबी

गाजीपुर में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। शुक्रवार सुबह 8 बजे जलस्तर 63.880 मीटर दर्ज किया गया। यह स्थिति खतरे के निशान 63.105 मीटर से अधिक है। फिलहाल आज सुबह जलस्तर स्थिर होने पर तटवर्ती क्षेत्र में रहने वाले लोगों में राहत की उम्मीद जगी है जिला आपदा विशेषज्ञ अशोक राय ने बताया कि गाजीपुर में चेतावनी बिंदु 62.100 मीटर है। पिछले वर्षों के आंकड़ों के अनुसार 2024 में गंगा का उच्च जलस्तर 63.670 मीटर रहा। 2022 में 64.390 मीटर और 2021 में 64.680 मीटर अधिकतम जलस्तर दर्ज हुआ। 5 अगस्त को जलस्तर 64.690 मीटर तक पहुंच गया था। बाढ़ से जिले की सदर, सैदपुर, जमानिया, सेवराई और मुहम्मदाबाद तहसीलें प्रभावित हुई हैं। किसानों की सैकड़ों बीघा खेती जलमग्न हो गई हैं। कई संपर्क मार्ग बाढ़ के पानी में डूब गए हैं। रेवतीपुर-गहमर बाइपास पर पानी रेवतीपुर-गहमर बाइपास मार्ग पर नगदीलपुर के पास बाढ़ का पानी भर गया है। नसीरपुर, हसनपुरा और वीरऊपुर के संपर्क मार्ग भी प्रभावित हैं। वाहनों का आवागमन रुक गया है। निचले इलाकों और कई गांवों की गलियों में पानी भर गया है। सैदपुर और मोहम्मदाबाद क्षेत्र के शेरपुर समेत अन्य गांवों में भी बाढ़ का असर देखा जा रहा है। जिला प्रशासन स्थिति पर नजर रख रहा है और बाढ़ से निपटने की तैयारी पूरी कर ली है। सुबह से जलस्तर स्थिर होने के बाद लोगों को आने वाले दिनों में पानी घटने की उम्मीद है। बाढ़ के कुछ और विजुअल देखिए

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 9:17 am

6 माह से गायब मेडिकल ऑफिसर पर कार्रवाई:सतना कलेक्टर ने दिए सेवा समाप्ति के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को नोटिस

सतना कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने गुरवार को सोहावल और नागौद विकासखंड का दौरा किया। जसो स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर डॉ. वीना सरकार पिछले 6 माह से ड्यूटी पर नहीं आ रही हैं। कलेक्टर ने सीएमएचओ को उनकी सेवा समाप्ति का प्रस्ताव कमिश्नर को भेजने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा के दौरान एक महिला ने बताया कि नेत्र जांच शिविर में चश्मा नहीं मिला। इस पर कलेक्टर ने अंधत्व निवारण कार्यक्रम के डीपीएम और एपीएम को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए। शिविर लगाने के निर्देश दिएहेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में एनसीडी मरीजों की पहचान और उपचार के लिए शिविर लगाने के निर्देश दिए गए। कम हीमोग्लोबिन वाले बच्चों की सूची पोर्टल के साथ-साथ मैन्युअल रूप से भी रखने को कहा गया। शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए भी कड़े कदम उठाए गए। मुड़हा विद्यालय में संस्कृत की कम कक्षाएं और किताबों की कमी पाए जाने पर प्रधानाध्यापक, जन शिक्षक और बीआरसीसी की वेतन वृद्धि रोक दी गई। जसो के बालिका छात्रावास से जुड़े हायर सेकेंडरी स्कूल में भी किताबों की कमी पर प्राचार्य और जन शिक्षक की वेतन वृद्धि रोकी गई। कलेक्टर ने तूमिन और मुड़हा कला में कस्टम हायरिंग सेंटर का निरीक्षण किया। दौरे में सहायक कलेक्टर, एसडीएम, सीएमएचओ, डीपीसी, डीसीएम और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 9:17 am

झांसी में समिति घोटाले में आठ अधिकारियों पर एफआईआर:तत्कालीन अधिकारियों ने रेट से अधिक दर पर किया था भुगतान

झांसी में मंडी स्थल के निर्माण कार्यों के लिए हुई खरीद में 5.49 करोड़ रुपये के घपले के मामले में अब कार्रवाई शुरू हो गई है। सामग्री खरीद में रेट से अधिक का भुगतान किए जाने पर तत्कालीन आठ अधिकारियों के खिलाफ मंडी परिषद (निर्माण खंड) के उपनिदेशक ने बृहस्पतिवार को नवाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इस मामले की तीन साल से चार सदस्यीय कमेटी जांच कर रही थी। उपनिदेशक विजय प्रताप सिंह ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया है कि झांसी मंडल अंतर्गत विशिष्ट मंडी स्थल समेत कई निर्माण कार्य कराए गए। इनमें लोक निर्माण विभाग के स्टील मदों की खरीद के लिए शेड्यूल रेट से कई गुना अधिक धनराशि का भुगतान किया गया, जबकि मंडी निदेशक ने स्टील मद में खरीद पर रोक लगा रखी थी। इस मामले की जांच के लिए 7 सितंबर 2022 को चार सदस्यीय कमेटी गठित की गई थी। जांच कमेटी ने निर्माण कार्यों के लिए की गई खरीद के मामले में प्रारंभिक जांच में घपला होना पाया। इसके बाद कमेटी ने तत्कालीन अफसरों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। नवाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मंडी में हुए घोटाले का मुकदमा दर्ज किया गया है। इसकी जांच के बाद आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इन पर दर्ज हुआ मुकदमा अधीक्षण अभियंता गोपाल शंकर, तत्कालीन उपनिदेशक एसएनपी यादव, तत्कालीन उपनिदेशक अकरम हुसैन खान, तत्कालीन उपनिदेशक जितेंद्र यादव, तत्कालीन प्रभारी उपनिदेशक मृदुल मधुकांत, तत्कालीन उपनिदेशक (निर्माण) केके गुप्ता, तत्कालीन उपनिदेशक (निर्माण) सुरेशचंद्र गोयल और तत्कालीन उपनिदेशक (निर्माण) उरई के हाकिम सिंह को नामजद किया गया है।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 9:17 am

रायबरेली जिला महिला अस्पताल में रिश्वत का मामला:200 रुपए लेने वाली स्टाफ नर्स का सिर्फ पटल बदला, वीडियो आने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं

रायबरेली के जिला महिला चिकित्सालय में एक स्टाफ नर्स द्वारा मरीज को डिस्चार्ज करने के लिए 200 रुपए की रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। 27 अगस्त को यह घटना हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले में आरोपी स्टाफ नर्स अनीता सुमन हैं। महिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक निर्मला साहू ने स्टाफ नर्स का केवल ड्यूटी पटल बदलकर उन्हें ओपीडी में तैनात कर दिया। इतना ही नहीं, वीडियो बनाने वाले व्यक्ति से जबरन बयान लेकर मामले को झूठा साबित करने की कोशिश की गई। चिकित्सा अधीक्षक ने मरीज के तीमारदार को बुलाकर एक सादे कागज पर स्टाफ नर्स को दिए गए पैसों को झूठा करार करवाया। हालांकि, वीडियो में स्पष्ट रूप से रिश्वत लेते हुए दिख रही स्टाफ नर्स के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। स्वास्थ्य विभाग में इस तरह के विवादों के बीच उच्च अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को बचाने में लगे हुए हैं। यह स्थिति सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर सवाल खड़े करती है। आम नागरिकों को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता भी इससे प्रभावित हो रही है।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 9:16 am

सिद्धार्थनगर में सड़क सुरक्षा की स्थिति खराब:स्कूल बसें बिना फिटनेस के दौड़ रहीं, ब्लैक स्पॉट चिन्हित नहीं; डीएम ने लगाई फटकार

सिद्धार्थनगर। जिले में सड़क सुरक्षा पर जिम्मेदारों की लापरवाही उजागर हुई है। गुरुवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम डॉ. राजागणपति आर. ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। बैठक में सामने आया कि कई विद्यालयों की बसें बिना फिटनेस सर्टिफिकेट के दौड़ रही हैं। वहीं, दर्जनों वाहन बिना पंजीकरण और परमिट के सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं। डीएम ने नाराजगी जताते हुए कहा कि “ऐसे वाहन तत्काल बंद किए जाएं, वरना सख्त कार्रवाई होगी।” उन्होंने एआरटीओ को ओवरलोडिंग और ओवरस्पीडिंग पर लगाम न कसने पर फटकार लगाई। ब्लैक स्पॉट पर ध्यान नहीं बैठक में खुलासा हुआ कि जिले की कई सड़कों पर अब तक ब्लैक स्पॉट चिन्हित नहीं हुए हैं। न तो पर्याप्त साइनबोर्ड लगे हैं और न ही गति सीमा के संकेतक। जो बोर्ड लगे भी हैं, वे गंदगी और रखरखाव की कमी के कारण बेकार साबित हो रहे हैं। इस पर डीएम ने लोक निर्माण विभाग और एनएचआई के अफसरों को कड़ी चेतावनी दी। डीएम ने कहा कि जिले में हेलमेट और सीट बेल्ट की अनिवार्यता को लेकर भी गंभीरता नहीं बरती जा रही है। सड़क सुरक्षा नियमों में लापरवाही का खामियाजा आम जनता को अपनी जान देकर भुगतना पड़ रहा है। अगली बैठक में रिपोर्ट अनिवार्य जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि अगली बैठक में सड़क हादसों में हुई मौतों और घायलों की सूची प्रस्तुत की जाए, ताकि स्थिति का वास्तविक आकलन हो सके। इस मौके पर एआरटीओ प्रियवंदा सिंह, अधिशासी अभियंता लो.नि.वि. इटवा आशीष भारद्वाज, जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेश कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 9:15 am

दलित सरपंच की ने की कलेक्टर से शिकायत:पत्र लिखा- स्कूल प्राचार्य नहीं देते जानकारी, कार्यक्रमों में नहीं करते आमंत्रित

सीहोर के ग्राम पंचायत अहमदपुर के सरपंच आशीष अहिरवार ने कलेक्टर को शिकायती पत्र सौंपा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि कन्या शाला अहमदपुर के प्राचार्य एमए अंसारी उन्हें स्कूल से जुड़ी कोई जानकारी नहीं देते हैं। सरपंच के मुताबिक स्कूल में होने वाले किसी भी कार्यक्रम में उन्हें आमंत्रित नहीं किया जाता। स्कूल में चल रहे विकास कार्यों और उनके लिए आवंटित धनराशि की जानकारी भी नहीं दी जाती। हाल ही में स्कूल में साइकिल वितरण कार्यक्रम हुआ, लेकिन उन्हें इसकी सूचना तक नहीं दी गई। भेदभाव किया जा रहा- आशीष अहिरवारआशीष अहिरवार ने बताया कि वह अनुसूचित जाति से हैं और उन्हें लगता है कि इसी कारण उनके साथ यह भेदभाव किया जा रहा है। उन्होंने कलेक्टर से स्कूल में हो रहे विकास कार्यों और उनसे जुड़ी वित्तीय जानकारी उपलब्ध कराने की मांग की है।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 9:15 am

रेवाड़ी में बैंक कर्मी के साथ 5 लाख ठगी:जिस मैसेज से ट्रैप में फंसा, वो नंबर बिहार के पल्लेदार का निकला

हरियाणा के रेवाड़ी में बैंक कर्मचारी से साइबर ठगों ने 5 लाख 2 हजार रुपए ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर रेवाड़ी के साइबर थाना पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच में सामने आया है कि जिस मैसेज शुरूआत हुई, वो नंबर बिहार के पल्लेदार का है। रेवाड़ी के गोकलगढ़ में बतौर किरायेदार रहने वाले बैंक कर्मचारी ने बताया कि वह मूल रूप से महेंद्रगढ़ के नांगल चौधरी क्षेत्र के कावी गांव का रहने वाला है। 9 अगस्त को उसके पास वॉटसऐप पर एक पार्ट टाइम जॉब का मैसेज आया। उसने रिप्लाई किया तो उसे टेलिग्राम ग्रुप में जोड़ लिया गया। ग्रुप में जोड़ने के बाद उसे कॉयन एक्सचेंज का टॉस्क दिया गया। शुरूआत में उससे 2 हजार हजार रुपए जमा करवाए गए। टॉस्क पूरा होने पर उसे 3 हजार रुपए वापस मिले। एक बार फंसा तो नहीं निकल सका टॉस्क पूरा होने पर मुनाफा देखकर उसके मन में लालच आ गया। मैंने 200, 1800, 12 हजार, 40 हजार, 40 हजार, 28 हजार, 30 हजार, 22 हजार, 18 हजार, 40 हजार, 40 हजार, 30 हजार, 60 हजार, 30 हजार, 40 हजार, 40 हजार, 40 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। पैसे विड्रा करने चाहे तो मैं कर नहीं पाया। जिसके बाद मुझे ठगी का अहसास हुआ। मेरे साथ 5 लाख 2 हजार रुपए का फ्रॉड हुआ है। जांच में पल्लेदार निकला रेवाड़ी के बैंक कर्मचारी को वाॅटसऐप पर जिस नंबर से पहला मैसेज आया था। वो बिहार के सहरसा जिला निवासी रणबीर का है। रणबीर खुद पल्लेदारी करता है। उसे नहीं पता कि उसके फोन से कोई वॉटसऐप भी चल रहा है। इसी के नंबर से बैंक कर्मचारी को मैसेज आया, जिससे वह ठगी का शिकार बना। चल रही है जांच : SHO रेवाड़ी साइबर थाना प्रभारी फूल कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिन अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हुआ है, उन्हें होल्ड पर भी लगवाया गया है। लेकिन कुछ रकम ही फ्रिज हुई है। वे आरोपियों तक पहुंचने के प्रयास में लगे हैं।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 9:15 am

सोनभद्र में राशन वितरण पर रोक:ई-केवाईसी न कराने वाले 2.34 लाख लोगों को नहीं मिलेगा राशन, 3 महीने तक रहेगी रोक

सोनभद्र जिले में ई-केवाईसी न कराने वाले 2.34 लाख लोगों का राशन वितरण रोक दिया गया है। जिले में कुल 12.77 लाख पंजीकृत लाभार्थियों में से 84 फीसदी ने ई-केवाईसी करा ली है। शेष 16 फीसदी लाभार्थियों ने एक साल में भी ई-केवाईसी नहीं कराई। जिला आपूर्ति विभाग ने इन लाभार्थियों का राशन तीन महीने के लिए रोक दिया है। राशन कार्ड में दर्ज सभी लाभार्थियों को ई-केवाईसी कराने के निर्देश एक साल पहले दिए गए थे। इसके बाद राशन की दुकानों पर लाभार्थियों की ई-केवाईसी कराने के आदेश जारी किए गए। जिला आपूर्ति अधिकारी ध्रुव गुप्ता के अनुसार, लाभार्थी अपने नजदीकी उचित दर विक्रेता से ई-केवाईसी करा सकते हैं। शून्य से पांच वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को छोड़कर सभी राशनकार्ड धारकों की ई-केवाईसी अनिवार्य है। नए राशनकार्ड धारक और जिन कार्डधारकों ने परिवार के नए सदस्य जोड़े हैं, उन्हें भी ई-केवाईसी करानी होगी। विभाग ने सभी पूर्ति निरीक्षकों को अपने क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। उचित दर विक्रेताओं को भी कार्डधारकों को इसकी जानकारी देने को कहा गया है। यह कदम वितरण प्रणाली में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 9:14 am

गणेशोत्सव पर भगवान गणेश के विवाह प्रसंग की अनूठी प्रस्तुति:बड़वानी धरोहर पंडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम; आगामी दिनों में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता

बड़वानी में 27 अगस्त से शुरू हुई गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। झंडा चौक स्थित धरोहर पंडाल में गुरुवार रात विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। जहां भावेश डांस ग्रुप ने नृत्य-नाटिका के जरिए भगवान गणेश के विभिन्न अवतार और विवाह प्रसंग की शानदार प्रस्तुति दी। कलाकारों ने विवाह प्रसंगों का रंगीन मंचन कलाकारों ने रंग-बिरंगे परिधानों में जीवंत अभिनय किया। श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर समिति के सदस्य विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। बड़वानी धरोहर समिति ने उनका पुष्पमाला और शॉल से सम्मान किया। हल्की बारिश के बावजूद कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। आगामी दिनों में झांकियां और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता बड़वानी धरोहर में आगामी दिनों का कार्यक्रम भी आकर्षक है। 29 अगस्त को राधा-कृष्ण महारास, 30 को स्थानीय प्रतिभाओं को मंच, 31 को राजेश सिंह जाधव की टीम की झांकियां प्रस्तुत होंगी। 1 सितंबर को हरबोला ब्रदर्स की भजन संध्या, 2 को समुद्र मंथन की नाट्य प्रस्तुति, 3 को खाटू श्याम बाबा की भजन संध्या होगी। 4 सितंबर को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और 6 को भगवान विष्णु के दशावतार की प्रस्तुति के साथ समापन होगा। 50 से अधिक पंडालों में धूम-धाम से मनाया जा रहा गणेशोत्सव शहर में झंडा चौक, एमजी रोड, थाना चौराहा समेत 50 से अधिक पंडालों में गणेशोत्सव मनाया जा रहा है। अनंत चतुर्दशी पर 20 से अधिक चलित झांकियां नगर भ्रमण करेंगी। गणेश मंडल समितियां इसकी तैयारी में जुटी हैं। चार फोटो में देखिए बड़वानी के गणेशोत्सव.....

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 9:14 am

संस्कृत विद्वान पद्मश्री डॉ. कपिलदेव द्विवेदी की पुण्यतिथि:यज्ञ और पुष्पांजलि से दी श्रद्धांजलि, वैदिक परंपरा के महान विद्वान को किया याद

अंतर्राष्ट्रीय संस्कृत एवं आर्य जगत के प्रसिद्ध विद्वान पद्मश्री डॉ. कपिलदेव द्विवेदी की 15वीं पुण्यतिथि पर विशेष यज्ञ का आयोजन किया गया। जन समुदाय ने यज्ञ में आहुति और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रोफेसर डी.पी. सिंह ने कहा कि डॉ. द्विवेदी महर्षि दयानंद सरस्वती के आदर्श अनुयायी और स्वामी दर्शनानंद के भक्त थे। उन्होंने पाणिनि, पतंजलि और भर्तृहरि के मार्ग का अनुसरण कर संस्कृत को समृद्ध किया। डॉ. कृष्णावतार त्रिपाठी राही ने उन्हें वैदिक परंपरा के संत और संस्कृत, संस्कृति व संस्कार के प्रतिमान बताया। डॉ. राज कुमार पाठक ने बताया कि वे मातृभूमि के पुजारी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। वे संस्कृत भाषा के सरलीकरण और वैदिक ज्ञान को जनसामान्य तक पहुंचाने में समर्पित रहे। डॉ. द्विवेदी ने स्वामी दयानंद के वेद प्रचार के स्वप्न को साकार करने के लिए दो वेद कंठस्थ किए। उन्होंने 40 भागों में वेदामृतम् ग्रंथमाला की रचना की। वे संस्कृत व्याकरण, भाषा विज्ञान, दर्शन और वेदों के महान विद्वान थे। कार्यक्रम में राम राज, कन्हैया लाल आर्य, विजय नाथ आर्य, राम फेरने शास्त्री, डॉ. ऋचा और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। डॉ. भारतेन्दु द्विवेदी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 9:13 am

पाली में चलती बस में ड्राइवर की मौत:15 KM पहले तबीयत बिगड़ने पर साथी ड्राइवर को थमा करा बचा ली 50 पैसेंजर की जान

पाली में एक चलती बस में 36 साल के ड्राइवर की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। यह घटना बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना से महज 15 KM पहले ड्राइवर को अपनी तबीयत खराब लगी तो साथी ड्राइवर को उसने बस चलाने दी और खुद पास में बैठ गए। उसके करीब 15-20 मिनट बाद ही ड्राइवर के पास बैठे-बैठे वह लुढक गया। साथी उसे तुरंत निकट के हॉस्पिटल ले गए। जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में ड्राइवर की मौत हार्ट अटैक आने की संभावना जताई गई। मामला पाली के देसूरी इलाके की है। जोधपुर-इंदौर रूट पर चलने वाली एक प्राइवेट बस के ड्राइवर सतीश राव (36) निवासी जोधपुर जिले के भोजासर की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। घटना केलवा-राजनगर के पास हुई। बस में लगे CCTV कैमरे में यह सारी घटना कैद हो गई। बस जब केलवा राजनगर के पास पहुंची, तभी सतीश की तबीयत खराब होने लगी थी। जिसके कारण उसने साथी ड्राइवर को तबीयत खराब होने की बात बताते हुए बस चलाने की जिम्मेदारी सौंप दी। फिर करीब15-20 मिनट बाद ही वह ड्राइवर के पास बैठे-बैठे नीचे लुढ़क गया। साथी उसे तुरंत देसूरी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दे कि लम्बी दूरी की बसों में दो ड्राइवर रखे जाते है। समय रहते यात्रियों की बचाई जानघटना से करीब 15 किलोमीटर पहले सतीश की तबीयत खराब होने लगी तो उसने साथी ड्राइवर को बस चलाने के लिए दी और खुद पास में बैठ गया। कुछ मिनट बाद ही वह बेहोश होकर ड्राइवर के पास गिर गया। तुरंत इलाज के लिए उसे देसूरी हॉस्पिटल ले गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। वीडियो - खेताराम जाट, बाली

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 9:13 am

बिजली के टूटे तार से महिला की मौत:सपा विधायक ने अपर मुख्य सचिव से मिलकर मांगा परिवार के लिए मुआवजा

चंदौली जिले के सकलडीहा में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है। तेनुअट गांव में 27 अगस्त को 11 हजार वोल्ट का तार टूटने से एक महिला की मौत हो गई। 70 वर्षीय बेचना देवी पत्नी झेंगुरी विश्वकर्मा पशुओं के लिए घास काटने निकली थीं। विद्यालय के पास रास्ते पर रात में गिरा हाईटेंशन तार उनके लिए काल बन गया। करंट लगने से मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। विद्यालय जा रहे छात्रों ने तार से लिपटी महिला को देखा और गांववालों को सूचना दी। इस घटना को लेकर सकलडीहा से समाजवादी पार्टी के विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने बिजली विभाग के अपर मुख्य सचिव से मुलाकात की। उन्होंने मृतक के परिवार को उचित मुआवजे की मांग की। विधायक ने बताया कि क्षेत्र में बिजली के तार जर्जर हैं। इस कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जर्जर तारों को जल्द नहीं बदला गया तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 9:13 am

गाजीपुर में 40 साधन सहकारी समितियों को यूरिया आवंटन:802 मीट्रिक टन यूरिया का वितरण होगा, मऊ से मिलेगी 1313 टन की नई खेप

गाजीपुर के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जनपद की 40 साधन सहकारी समितियों को 802 मीट्रिक टन यूरिया का आवंटन किया है। विकासखंडवार आवंटन में सदर को 7, सैदपुर को 3, सादात को 2, देवकली को 1, मनिहारी को 6, जमानियां को 1, जखनियां को 5, कासिमाबाद को 5, बिरनों को 6 और मरदह को 4 समितियां मिली हैं। यूरिया का वितरण खंड विकास अधिकारी के सत्यापन के बाद पीओएस मशीन से किया जाएगा। यह यूरिया मऊ रैक पॉइंट से सीधे समितियों को भेजा जा रहा है। जनपद को आज मऊ से 1313 मीट्रिक टन यूरिया की अतिरिक्त खेप मिलेगी। जिला कृषि अधिकारी के मुताबिक जनपद में उर्वरक की कोई कमी नहीं है। निजी और सहकारी क्षेत्र के पास 8389 मीट्रिक टन यूरिया, 6772 मीट्रिक टन डीएपी, 3950 मीट्रिक टन एनपीके, 3192 मीट्रिक टन एसएसपी और 944 मीट्रिक टन पोटाश का स्टॉक है। आपूर्ति योजना के अनुसार नियमित सप्लाई जारी है। किसानों से अपील की गई है कि रबी मौसम के लिए उर्वरक जमा न करें। उन्हें वैज्ञानिक सिफारिशों के अनुसार ही उर्वरकों का उपयोग करना चाहिए। जरूरत से ज्यादा उर्वरक के इस्तेमाल से खेती की लागत बढ़ती है और मिट्टी व पर्यावरण पर बुरा असर पड़ता है। बेहतर उपज के लिए किसान हरी खाद, कम्पोस्ट खाद, वर्मी कम्पोस्ट, नैनो डीएपी और नैनो यूरिया का प्रयोग कर सकते हैं।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 9:13 am

मिर्जापुर में गंगा का जलस्तर रुका:चेतावनी बिंदु 76.85 मीटर पर थमा पानी, 7 गांवों में नावों से आवाजाही

मिर्जापुर में गंगा नदी का बढ़ता जलस्तर गुरुवार की रात स्थिर हो गया। ओझला पुल के पास गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु 76.724 मीटर को पार कर 76.850 मीटर पर रुक गया। दोपहर तक गंगा प्रति घंटे 1 सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रही थी। शाम तक यह गति घटकर आधा सेंटीमीटर हो गई और रात तक पूरी तरह रुक गई। सदर तहसील के हरसिंहपुर और मल्लेपुर समेत तीन गांवों में मार्ग पर पानी भर गया है। चुनार तहसील के चार गांवों में भी रास्ते जलमग्न हैं। इन सभी गांवों में लोगों की आवाजाही के लिए नावों की व्यवस्था की गई है। एसडीएम सदर गुलाब चंद्र ने मल्लेपुर गांव का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में गंगा का जलस्तर स्थिर होने से मिर्जापुर में भी जल्द राहत मिल सकती है। गंगा में इस साल यह चौथी बार बाढ़ आई है। पहले तीन बार में नदी ने दो बार चेतावनी बिंदु और एक बार खतरे का निशान पार किया था। इससे जिले के करीब 300 गांव प्रभावित हुए थे। इस बार खतरे के बिंदु से पहले ही जलस्तर रुक गया है। बाढ़ से हजारों एकड़ फसलें बर्बाद हो गई हैं। किसानों को आर्थिक और मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राजस्व कर्मियों को मुआवजे के लिए फिर से सर्वे करना होगा।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 9:12 am

नगर पालिका चेयरमैन के पति की दुकान कुर्क:32 लाख का लोन बकाया, कंपनी के नाम पर लिया था 26 लाख का लोन

डीग जिले के कामां नगर पालिका अध्यक्ष गीता खंडेलवाल के पति की दुकान पर बैंक ने कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया। चेयरमैन के पति भगवान दास ने अपनी कंपनी के नाम पर बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन लिया था। बैंक द्बारा भगवान दास को कई बार नोटिस दिए गए। जब उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया तो, बैंक ने दुकान पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया है। चेयरमैन के पति की दुकान कुर्क बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधक शनत कुमार ने बताया कि फर्म के प्रोप्राइटर भगवान दास खंडेलवाल उनके बेटे गजेंद्र कुमार पार्टनर विशंभर दयाल पर बैंक का 32 लाख 33 हजार 130 रुपये बकाया था। बैंक कई बार नोटिस देकर लॉन चुकाने को कहा। भुगतान नहीं होने पर अब कुर्की का नोटिस चस्पा कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बैंक ने डिफॉल्टर घोषित किया 11 फ़रवरी 2025 बैंक ऑफ बड़ौदा ने चेयरमैन के पति भगवान दास को डिफाल्टर घोषित कर दिया था। बैंक की तरफ से बैंक के बहार 16 डिफॉल्टर की लिस्ट लगाई थी। जिसमें चेयरमैन गीता खंडेलवाल के पति का नाम सबसे ऊपर था। भगवान दास ने बैंक से 26 लाख 4 हजार 27 रुपये का लोन भगवान दास ट्रांसपोर्ट एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाम से लिया था। जो ब्याज लगाकर 32 लाख 33 हजार 130 रुपये हो गई। उन्होंने बैंक के नोटिस के बाद भी लोन नहीं चुकाया था।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 9:12 am

फतेहाबाद में हिसार से आई प्राइवेट बस में भिड़ा ट्राला:ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला; दो सवारियों को आई मामूली खरोंच

फतेहाबाद जिले में भट्टू-हिसार रोड पर गांव चिंदड़ के पास शुक्रवार सुबह प्राइवेट बस और ट्राले में टक्कर हो गई। बस को बचाने के लिए ड्राइवर ने कच्चे रास्ते पर उतार दी। इससे ट्राले से टक्कर तो हुई, लेकिन सवारियां बच गई। दो सवारियों को मामूली खरोंच आई है। दोनों वाहनों के भिड़ने से रास्ते पर जाम लग गया। सूचना पाकर सदर थाना और बड़ोपल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद रास्ता खुलवाया। इस दौरान ग्रामीणों की भी काफी भीड़ एकत्रित हो गई। हिसार से आई थी प्राइवेट बस जानकारी के अनुसार, प्राइवेट बस हिसार की तरफ से आई थी और गांव खाराखेड़ी होकर भट्‌टू की ओर जा रही थी। इसी दौरान गांव चिंदड़ के पास ट्राला ड्राइवर ने बस में टक्कर मार दी। इससे प्राइवेट बस के शीशे टूट गए और बस क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, ट्राला भी क्षतिग्रस्त हो गया। ट्राला ड्राइवर चिंदड़ गांव के पास मोड़ की तरफ मुड़ रहा था। बताया जा रहा है कि ट्राले के सामने एक महिला आ गई थी। उस महिला को बचाने के प्रयास में ट्राला ड्राइवर ने ट्राले को मोड़ा तो टक्कर हो गई। दूसरी बस से गंतव्य की ओर गई सवारियां प्राइवेट बस में सवार यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य की ओर रवाना किया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इस खबर को अभी हम अपडेट कर रहे हैं....

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 9:12 am

वन अधिकारी से रंगदारी की मांग:खुद को पत्रकार बताकर 2 लाख रुपए मांगे, कॉल रिकॉर्डिंग के आधार पर केस दर्ज

सीहोर के बुदनी उप वन मंडल अधिकारी सुकृति ओसवाल को एक व्यक्ति ने फोन कर रंगदारी मांगी। आरोपी ने खुद को पत्रकार बताया। उसने वन विभाग में कथित अवैध कटाई का हवाला देते हुए 2 लाख रुपए की मांग की। आरोपी की पहचान शाहगंज निवासी आरिफ के रूप में हुई है। उसने धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो वह मीडिया में विभाग के खिलाफ शिकायत करेगा। बातचीत के दौरान वह रकम को घटाकर पहले 20 हजार और फिर 3-5 हजार रुपए तक ले जाने को तैयार हो गया। पेन ड्राइव में सेव कर पुलिस को सौंपीसुकृति ओसवाल ने सतर्कता दिखाते हुए आरोपी की कॉल रिकॉर्ड कर ली। उन्होंने ऑडियो फाइल पेन ड्राइव में सेव कर पुलिस को सौंप दी। इस साक्ष्य के आधार पर बुदनी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस कॉल डिटेल और अन्य सबूतों की जांच कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 9:11 am

उमस से बेहाल हुए शहरवासी, बरसात का इंतजार:अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस किया गया दर्ज, हल्की बूंदा-बांदी की संभावना

अगस्त का आखिर सप्ताह चल रहा हैं, उमस भरी गर्मी लोगों को बेहाल कर रही हैं। ऐसे एक बार फिर से लोग बरसात का इंतजार कर रहे हैं। हालाकि मौसम विशेषज्ञों की माने तो हल्की बूंदी बांदी ही होगी। दिनभर उमस और चिपचिपी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है, जबकि शाम होते ही हल्की ठंडी हवाएं राहत का एहसास तो कराती हैं, लेकिन पर्याप्त वर्षा न होने से तापमान में खास गिरावट नहीं आ पा रही है। अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर के वरिष्ठ मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा की औसत गति 1.5 किलोमीटर प्रति घंटा रही। शहर में आर्द्रता का स्तर 93 प्रतिशत तक पहुंचने के कारण उमस ने लोगों को बेहाल किया। विभाग के अनुसार, मानसून की सक्रियता कमजोर पड़ने से फिलहाल जोरदार वर्षा की संभावना नहीं है। हल्की बारिश होने की संभावना मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि बंगाल की खाड़ी और मध्यप्रदेश में बने दबाव क्षेत्रों के कारण उत्तर भारत के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हालांकि कानपुर समेत आसपास के इलाकों में फिलहाल भारी बारिश की संभावना नहीं है। शहर के लोग बारिश की आस में आकाश की ओर टकटकी लगाए हुए हैं। दिन में तेज धूप लोगों को थका रही हैं।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 9:11 am

नोएडा में ठगों ने खाते से साफ किए 9.63 लाख:क्रेडिट कार्ड अपडेट करने का दिया झांसा, इंस्टाग्राम पर देखा था विज्ञापन

सेक्टर 78 सनसाइन हिलोज सोसाइटी में रहने वाले रिटायर्ड इंजीनियर जगत पाल को इंस्टाग्राम पर क्रेडिट कार्ड अपडेट कराने का विज्ञापन देख अनजान लिंक पर क्लिक करना भारी पड़ गया। ठगों ने ऑनलाइन कार्ड अपडेट करने का झांसा देकर 9.63 लाख ट्रांसफर कर लिए। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया। इंस्टाग्राम पर देखा था विज्ञापन इंजीनियर जगत पाल के पास अमेरिकन एक्सप्रेस का क्रेडिट कार्ड उपयोग करते हैं। उन्होंने आठ जुलाई को इंस्टाग्राम पर कार्ड अपडेट करने संबंधी विज्ञापन देखा। खुद का भी कार्ड अपडेट कराने को लिए क्लिक कर जानकारी प्राप्त करनी चाही, लेकिन एक दो स्टेप के बाद लिंक खुलना बंद हो गया। अगले दिन उनके पास ठग का कथित कंपनी कर्मी बन फोन आया। उसने कार्ड का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक लिंक भेजा। इंजीनियर ने ठग के बताए निर्देशानुसार फार्म भर दिया। आधे घंटे तक संपर्क में रहा ठग ठग ने तकनीकी दिक्कत आने की बात कहकर कई बार आवेदन भरवाए, लेकिन वह यह नहीं समझ पाए कि ठग उनके बैंक खाते से रकम उड़ा रहा है। करीब आधे घंटे बाद ठग की काल समाप्त हो गई। कुछ देर बाद देखा कि मोबाइल में कुछ दिक्कत आ रही है। उन्होंने अपना मोबाइल बंद कर चालू किया तो बैंक खाते से 9.63 लाख रुपए कटने के 15 मैसेज थे। उन्होंने पुलिस से जाकर शिकायत की। पीड़ित का दावा है कि ठगों ने नेटबैंकिंग का एक्सेस प्राप्त कर रकम को उड़ाया।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 9:10 am

बारिश में नाले में पानी भरने से रास्ता बंद:बुरहानपुर के मोहद में स्कूली बच्चों की मुसीबत, पुलिया निर्माण की मांग अब तक अधूरी

बुरहानपुर के ग्राम मोहद में स्कूली बच्चों को रोजाना एक बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। मोहद से बोरखी बलड़ी मार्ग पर स्थित नाले में बारिश का पानी जमा है। इस कारण अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल तक छोड़ने जाना पड़ रहा है। ग्रामीण लंबे समय से पुलिया निर्माण की मांग कर रहे हैं। इस मुद्दे पर मानवाधिकार आयोग ने भी संज्ञान लिया था। लोक निर्माण विभाग ने कलेक्टर के माध्यम से 400 मीटर सड़क और पुलिया निर्माण का एक करोड़ रुपये का प्रस्ताव विभाग को भेजा है। हालांकि, अभी तक इसे स्वीकृति नहीं मिली है। बारिश के दौरान नाले में अधिक पानी भर जाताग्राम के कैलाश तलवारे और मधुकर मेंबर के अनुसार बारिश के दौरान नाले में अधिक पानी भर जाता है। इससे मोहद और बोरखी बलड़ी के बीच संपर्क टूट जाता है। बीमार व्यक्तियों को खटिया पर ले जाने की नौबत आती है। लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर अश्विनी सोनरिश ने बताया कि प्रस्ताव को इंदौर लोनिवि को भेजा गया है। वहां से यह भोपाल भेजा जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले साल भी यह समस्या सामने आई थी।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 9:06 am

वकालत की प्रैक्टिस के साथ खेती:सोशल मीडिया से जानकारी लेकर एक एकड़ में उगाया ड्रैगन फ्रूट, आठ लाख इनकम की उम्मीद

सुबह साधारण कपड़े पहनकर खेत में देखभाल और किसानी का काम। दिन में काला कोट पहनकर न्यायालय में जिरह और कानून की बहस। पांढुर्णा के धर्मेंद्र गोलाइत का यही रूटीन रहता है। धर्मेंद्र पेशे से वकील हैं, लेकिन किसानी भी उतनी ही शिद्दत के साथ करते हैं। दैनिक भास्कर की स्मार्ट किसान सीरीज में इस बार बात पांढुर्णा के रहने वाले धर्मेंद्र गोलाइत की। उन्होंने एक एकड़ में ड्रैगन फ्रूट लगाया है। तीन हजार पेड़ लगाए हैं। इस बार करीब 8 से 9 टन उत्पादन की उम्मीद है। आखिर अपने खेती और प्रोफेशन में कैसे संतुलन बनाते हैं, धर्मेंद्र से ही जानते हैं। सोशल मीडिया से ली जानकारीधर्मेंद्र बताते हैं कि पुश्तैनी एक एकड़ खेत है। पहले पारंपरिक फसलें गेहूं, सोयाबीन, मक्का, चना आदि उगाता था, लेकिन उनमें मेहनत और लागत ज्यादा, लेकिन मुनाफा कम है। कभी-कभी तो मौसम की मार के कारण लागत भी नहीं निकल पाती थी। दो साल पहले की बात है। सोशल मीडिया पर ड्रैगन फ्रूट की फसल देखी। इसके बाद महाराष्ट्र के नासिक और रादुरी कृषि विश्वविद्यालय गए। यहां दिन भर फसलों को देखा। कम समय पर अधिक पैदावार फसलों के बारे में भी जानकारी ली। सोशल मीडिया पर पेड़ लगाने, उसकी सुविधा, सावधानी और काटने के बारे में जानकारी प्राप्त की। किसान ने बताया कि सितंबर 2024 में 70 रुपए प्रति पौधे के हिसाब से ड्रैगन फ्रूट के तीन हजार पेड़ महाराष्ट्र के पंढरपुर के सांगोला नर्सरी से लेकर आए। यहां एक एकड़ खेत में पौधे लगाए। दो पौधों की दूरी 10 फीट रखी। करीब 500 पोल फसल को साल में केवल दो बार गोबर खाद दिया जाता है। दवाई और खाद का छिड़काव और ड्रिप के माध्यम से पानी दिया जाता है, ताकि जड़ें मजबूत हो सकें। पौधों की ऊंचाई 10 फीट तक होती है। इसे सीमेंट के पोल से बांधा जाता है। आठ महीने में इसमें फल आना शुरू हो जाते हैं। सुबह खेत और दिन में कोर्टअपने प्रोफेशन को मैनेज करने के सवाल पर किसान बताते हैं कि सुबह 7 बजे से 11 बजे तक खेत में काम देखता हूं। इसके बाद दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक कोर्ट में प्रैक्टिस करने जाता हूं। शाम को आकर फिर से घर के काम और खेत में जाकर व्यवस्था देखता हूं। देखभाल के लिए दो लोगों रखा है। जरूरत पड़ने पर पांच से छह लोग भी काम करते हैं। एक पौधा 25 साल तक फल देता हैकिसान ने बताया कि कोविड के बाद से ड्रैगन फ्रूट का चलन बढ़ा है। डेंगू में भी इसे खाने की सलाह डॉक्टर देते हैं। यह फल बाजार में प्रति नग करीब 150 से 200 रुपए में मिलता है। होल सेल में कीमत 80 रुपए से 100 रुपए तक होती है। यह कैक्टस परिवार का ही बेल की तरह दिखने वाला पौधा है। पौधरोपण के एक साल के बाद यह फल देने लगता है। सबकुछ ठीक रहा, तो 25 साल तक फल आते हैं। आमतौर पर ड्रैगन फ्रूट पहले अमेरिका, वियतनाम, थाईलैंड जैसे देशों से भारत में आता था, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से भारत में भी बड़े लेवल पर इसका प्रोडक्शन हो रहा है। गुजरात तो इसका हब है। यहां सरकार ने इसका नाम 'कमलम' रखा है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में भी इसकी खेती होने लगी है। कब और कैसे करें ड्रैगन फ्रूट की बोवनीधर्मेंद्र ने बताया- ड्रैगन फ्रूट की खेती पौधे और बीज दोनों तरह से की जा सकती है। अगर बीज से खेती करेंगे, तो फल आने में 4-5 साल का समय लग सकता है। कलम से बनाए गए पौधे से खेती करते हैं, तो करीब 2 साल में ही फल आना शुरू हो जाएगा। इसकी खेती कम पानी में भी हो सकती है। बोवनी का सबसे अच्छा समय मार्च और अप्रैल का होता है। पहले खेत में पर्याप्त मात्रा में गोबर की खाद जरूर डालें, ताकि पौधे को पोषक तत्व की कमी न हो। ड्रिप सिंचाई के माध्यम से करते हैं खेतीसबसे पहले खेत की अच्छी तरह से हकाई-जुताई करनी होती है। इसे आमतौर पर कटिंग यानी कलम लगाकर उगाया जाता है। स्वस्थ और रोग रहित पौधे से 20-50 सेंटीमीटर लंबी कलम लेकर एक दिन के लिए छांव में सुखाते हैं। इसके बाद गड्ढे में कटिंग लगाते हैं। इससे पहले गड्ढे में 50 प्रतिशत जैविक खाद, 20 प्रतिशत रेत और 30 प्रतिशत मिट्टी के मिश्रण डालते हैं। ड्रैगन फ्रूट का पौधा बेल की तरह बढ़ता है। इसे सहारे की जरूरत होती है। मिट्टी के ढेर से खेत में 10-10 फीट की दूरी पर बेड बनाए जाते हैं। पौधों के पास 6-7 फीट की दूरी पर लकड़ी या कांक्रीट के खंभे लगाने होते हैं। एक खंभे के चारों ओर 3-4 पौधे लगा सकते हैं। ड्रैगन फ्रूट के पौधों को कम पानी की जरूरत होती है। इन्हें ड्रिप के माध्यम से सींचा जाता है। ड्रैगन फ्रूट की खेती की मुख्य बातें ये सावधानियां रखें दुनिया में 153 वैरायटी, सियाम रेड MP के अनुकूलविश्व में ड्रैगन फ्रूट की 153 वैरायटी हैं। यह मध्यप्रदेश के मौसम के अनुकूल है। इसे सप्ताह में एक बार पानी देना होता है। इसके लिए ड्रिप सिस्टम लगाया है। इसमें दो प्रकार के फल आते हैं। एक बाहर से लाल, दूसरा पीला और सफेद होता है। लाल वाला फल अंदर से भी लाल होता है। पीला फल अंदर से सफेद होता है। फल की सेल्फ लाइफ 18 से 20 दिन की है यानी यह पकने के बाद 20 दिन तक खराब नहीं होता है। ये भी पढ़ें... कभी 20 रुपए रोज में नौकरी, आज 1.30 करोड़ टर्नओवर: 8वीं पास किसान कर रहा नेचुरल खेती; अमेजन, फ्लिपकार्ट पर बेच रहा प्रोडक्ट आगर मालवा के राधेश्याम परिहार कभी 20 रुपए रोजाना की नौकरी करते थे। आज 1.30 करोड़ सालाना का टर्न ओवर है। कभी सिर्फ 5 बीघा जमीन थी, आज 50 बीघा के मालिक हैं। खुद आठवीं पास हैं, लेकिन 5000 लोगों को खेती के गुर सिखा चुके हैं। चार नेशनल के साथ राज्य और जिला स्तर पर भी कई अवॉर्ड्स जीत चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 9:04 am

मिर्जापुर में दो पुलिसकर्मी सस्पेंड:पेट्रोलिंग के दौरान लोगों से अभद्रता, जबरन थाने लाने का आरोप, थानाध्यक्ष-उप निरीक्षक लाइन हाजिर

मिर्जापुर में राजगढ़ थाने के पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई है। पेट्रोलिंग के दौरान लोगों से दुर्व्यवहार और बिना कारण थाने ले जाने के मामले में एसपी सोमेन वर्मा ने सख्त कदम उठाया है। मुख्य आरक्षी मनोज कुमार राय और रियाजुद्दीन खां को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। दोनों पुलिसकर्मियों पर ड्यूटी के दौरान नियमों की अनदेखी और अनुचित आचरण का आरोप है। जांच में उप निरीक्षक राम प्रवेश यादव पर भी गलत कार्यवाही का आरोप साबित हुआ। उन्हें लाइन हाजिर किया गया है। थानाध्यक्ष रण विजय सिंह को अधीनस्थों पर नियंत्रण न रख पाने के कारण लाइन हाजिर किया गया है। अधिकारियों ने कहा है कि पुलिसकर्मियों को जनता के साथ शालीन व्यवहार करना चाहिए। बिना कारण किसी को प्रताड़ित नहीं किया जा सकता। लापरवाही या अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। जांच में दोषी पाए जाने पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इससे भविष्य में पुलिसकर्मियों द्वारा जनता के साथ दुर्व्यवहार पर रोक लगेगी।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 9:03 am

किराना दुकान की आड़ में बेच रहा था शराब:प्रतापगढ़ पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा, दो कार्टून बरामद

प्रतापगढ़ पुलिस ने किराना दुकान की आड़ में अवैध शराब बेचने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाना पुलिस ने एसपी बी आदित्य के निर्देश पर 27 अगस्त को कार्रवाई की। सूचना पर पुलिस टीम पांच ईमली स्थित एक किराना दुकान पर पहुंची। दुकान की तलाशी में दो कार्टून बरामद हुए। इनमें किंगफिशर की 12 बोतल और 48 पव्वे अंग्रेजी शराब थी। दुकान के मालिक रूपेश चौधरी के पास शराब बेचने का कोई लाइसेंस नहीं मिला। पुलिस ने रूपेश (33) को गिरफ्तार कर लिया। वो पांच ईमली का रहने वाला है। उसके खिलाफ थाना प्रतापगढ़ में आबकारी अधिनियम की के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 9:03 am

नावरा में डेंगू की आशंका दूर:स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगाकर की जांच, अब स्थिति नियंत्रण में

बुरहानपुर के विकासखंड खकनार के ग्राम नावरा में डेंगू की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगाकर 67 मरीजों की जांच की थी इनमें से 15 बुखार के मरीजों की मलेरिया जांच की गई, जो निगेटिव पाई गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके वर्मा के अनुसार जिला स्तरीय टीम ने गांव का लगातार दौरा किया। मलेरिया शाखा प्रभारी राजेश दोर्वेकर और डाटा मैनेजर अनिल बर्रे ने 5 मरीजों के डेंगू सैंपल लिए। इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। आरडी किट से जांच में रिपोर्ट निगेटिव टीम ने 4 बुखार के मरीजों की आरडी किट से जांच की, जो भी निगेटिव पाई गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर जाकर लार्वा की जांच की। सीएचओ, एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं को प्रतिदिन लार्वा सर्वे और बुखार के मरीजों की जांच के निर्देश दिए गए हैं। चिकित्सा अधिकारी डॉ हिमांशु चौधरी और आरबीएसके टीम के डॉ अखलाक अंसारी ने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। पंचायत की ओर से गांव की नालियों में कीटनाशक दवा का छिड़काव और सफाई का काम किया जा रहा है।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 9:03 am

गूगल-मैप में अपडेट नहीं हुई चित्तौड़गढ़ की 'मौत' वाली लोकेशन:जहां 9 लोगों से भरी वैन बही, भास्कर रिपोर्टर को भी उसी रास्ते पर पहुंचाया

चित्तौड़गढ़ में गूगल मैप के भरोसे घर जा रहा परिवार 3 दिन पहले बनास नदी की टूटी पुलिया में बह गया था। हादसे के 72 घंटे बाद भी न गूगल मैप में उस रास्ते को नॉर्मल ही बताया जा रहा है। इस हादसे में वैन में सवार 9 लोग बह गए थे, जिनमें 3 की मौत हो गई है। वहीं, एक 4 साल की बच्ची अब तक लापता है। राजस्थान में इसे गूगल मैप की गलती से हुआ अब तक का सबसे बड़ा हादसा माना जा रहा है। क्या गूगल मैप ने वैन को 3 साल से बंद पड़ी टूटी पुलिया तक पहुंचाया? हादसे के 12 घंटे बाद भास्कर टीम इसका सच जानने निकली। हमने वही रूट चुना, जिसके जरिए मंगलवार की रात 1 बजे चित्तौड़गढ़ का वो परिवार जा रहा था और हादसे का शिकार हो गया। साथ ही इस हादसे में जिंदा बचे शख्स से बातचीत कर हकीकत को जाना। पढ़िए- पूरी ग्राउंड रिपोर्ट.... जहां से कार नदी में गिरी, गूगल मैप ने भास्कर टीम को उसी जगह पहुंचाया चित्तौड़गढ़ के भूपालसागर के कानाखेडी गावं का एक परिवार मंगलवार की रात आसींद (भीलवाड़ा) में स्थित सवाई भोज मंदिर दर्शन करके वैन में लौट रहा था। वैन में परिवार के नौ सदस्य सवार थे। जिसमें मदन (25), हितेश (16), लीला (18), 21 साल की चंदा, ममता (25), खुशी (4), काव्यांश (9 माह), आयांश (9 माह) और 6 साल की रुत्वी शामिल थे। वैन मदन चला रहा था। लौटते समय मदन ने कारोई से कानाखेड़ी वाला रास्ता चुना था। इस रूट में गूगल मैप उन्हें टूटी पुलिया तक ले गया। वैन नदी में गिर गई। इस ग्राफिक से समझिए हादसा कैसे हुआ... घटना के बाद बुधवार की दोपहर भास्कर टीम भी ने भीलवाड़ा से गूगल मैप ऑन किया और वही रूट सेट किया। हमें यह देखना था कि गूगल मैप की आखिर कौनसी गलती से इतना बड़ा हादसा हुआ। महज आधे घंटे में कारोई से करीब 20 किलोमीटर दूर हम सांखली पुलिया पर पहुंचे। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि यहां दिन में रास्ता खुला रहता है। लेकिन रात में सांखलिया डैम से पानी छोड़े जाने के कारण इसे बंद कर दिया जाता है। यही कारण था कि मंगलवार की रात करीब 1 बजे वैन चला रहा मदन अपने परिवार के 9 लोगों के साथ जब यहां पहुंचा तो उसे पुलिया बंद मिली थी। जानकारी के मुताबिक मदन ने अपने गांव कानाखेड़ी पहुंचने के लिए गूगल मैप पर शॉर्ट रास्ता ढूंढा। मैप ने उसे सांखली पुलिया से महज 500 मीटर पहले सोमी-उपरेड़ा पुलिया का रास्ता दिखाया। हमने भी जब सांखली पुलिया पर खड़े होकर गूगल मैप से कानाखेड़ी गांव पहुंचने का दूसरा रास्ता चेक किया तो उसमें सोमी-उपरेड़ा दिख रहा था। ये वही रास्ता है जिस पर चलते हुए परिवार उस टूटी हुई पुलिया तक पहुंचा था। हम बड़ी सावधानी के साथ गूगल मैप के जरिए सोमी गांव से होते हुए उस पुलिया के किनारे तक पहुंचे जहां हादसा हुआ था। पड़ताल करने पहुंची टीम, हकीकत- हादसे के बाद बंद की जा रही थी पुलिया यह पुलिया दो गांवों को जोड़ती है, सोमी और उपरोड़ा। ये करीब 800 मीटर लंबी बताई जाती है। हमने देखा 150 मीटर आगे चलते ही पुलिया बुरी तरह से टूटी हुई थी। वहां इतना बड़ा गड्ढा है कि किसी वाहन का निकल पाना असंभव है। लोगों ने बताया उफान आने पर बनास नदी का पानी पुलिया की रपट से ऊपर तक बहता है। पुलिया से पहले ही एक तरफ मुख्यमंत्री सड़क योजना का एक बोर्ड लगा हुआ दिखा। लिखा हुआ था- पुलिया क्षतिग्रस्त है। दीवार टूटी हुई है। कृपया वाहन एक तरफ से निकालें-बरसात में आवागमन नहीं करें। लेकिन रात के अंधेरे में इस बोर्ड को देख पाना संभव नजर नहीं आता। चौंकाने वाली तस्वीर यह थी कि पुलिया को क्षतिग्रस्त होने के बावजूद बंद नहीं किया गया था। हादसे के करीब 16-17 घंटों बाद उस पुलिया को ट्रकों की मदद से गिट्‌टी-पत्थर डालकर बंद किया जा रहा था। न ही किसी तरह के बैरिकेड लगे थे और नही स्पष्ट शब्दों में कोई चेतावनी बोर्ड। जबकि राशमी थाना पुलिस यह दावा कर रही है कि पुलिया 3 साल से टूटी हुई थी और आवाजाही पूरी तरह से बंद कर रखा था। संभावना है कि वैन में सवार परिवार का ध्यान बोर्ड पर नहीं गया होगा। रास्ता खुला हुआ देख वे आगे बढ़ गए होंगे। हुए पुलिया में गाड़ी उतार दी। पुलिया पर 100-150 मीटर आगे चलने पर हमने पाया कि पुलिया के बीचों बीच एक बड़ा सा गड्ढा नजर आया। रात को पानी के बहाव के कारण गड्ढा नजर नहीं आया होगा और गाडी पानी में उतर गई। हादसे में जिंदा बचे शख्स ने बताई आपबीती इस हादसे के बाद जिंदा बचे परिवार के लोग अभी तक सदमे में हैं। उनमें से एक सदस्य हितेश (16) से हमारी बातचीत संभव हो पाई। हितेश ने बताया कि देर रात हो चुकी थी। सांखली पुलिया पर पानी की तेज रपट चल रही थी। वहां लोग मिले जिन्होंने जाने से रोक दिया। ऐसे में हमने गूगल मैप लगाकर दूसरा रास्ता ट्राई किया। उसी के सहारे चले जा रहे थे। सोमी-उपरेड़ा पुलिया टूटी हुई इसकी जानकारी नहीं थी। किसी ने भी नहीं रोका था। इतनी रात में रोकता भी कौन। इसी दौरान हादसा हो गया। ग्रामीण बोले- पहले भी हो चुका हादसा मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीणों से बातचीत की। एक ग्रामीण विकल कोठारी ने बताया कि प्रशासन ने पुलिया पर कहीं भी पत्थर या बैरिकेड नहीं लगा रखे थे। जबकि आगे पुलिया बिल्कुल टूटी हुई है। एक ग्रामीण किशन ने बताया कि 2 साल पहले भी यहां एक हादसा हो चुका है। एक बाइक सवार भी गूगल मैप के जरिए इस पुलिया पर आगे बढ़ गया और नदी में गिर गया था। किशन ने बताया कि प्रशासन सांखली पुलिया पर तो मुस्तैद रहता है। पानी छोड़ने के दौरान वहां जाने वाले वाहनों को रोका जाता है। लेकिन यहां ऐसा कोई इंतजाम नहीं है। 200 मीटर आगे फंसी कार, कार के ऊपर चढ़ने से 5 लोगों बची जान राशमी थाने के थानाधिकारी देवेन्द्र ने बताया कि रात करीब 1.30 बजे हादसे की सूचना मिली थी। घटनास्थल पर पहुंचे तो वैन पुलिया से करीब 200 मीटर आगे किसी चीज मे अटकी हुई थी। वैन के ऊपर ही 4-5 लोग चिल्ला रहे थे। मोबाइल की टॉर्च से रोशनी दिखाकर मदद मांग रहे थे। मौके पर प्रशासन को सूचित कर रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया गया। इस पूरे हादसे में 25 साल के मदन, 16 साल का हितेश, 18 साल की लीला, 9 महीने का काव्यांश, 9 महीने का आयांश बच गए हैं। ये जिंदा इसलिए बच गये क्योंकि जब कार नदी में गिरी तो ये किसी तरीके से बाहर निकलकर वैन की छत पर पहुंच गए। वहां इन्होंने दो छोटे बच्चों को गोद में ले रखा था। 21 साल की चंदा, 25 साल की ममता, चार साल की खुशी के शव घटनास्थल से काफी दूर रेस्क्यू टीमों को मिले। शवों का परिजनों को सौंप दिया गया है। अभी 6 साल की रुत्वी की तलाश जारी है। यह भी पढ़ेंः राजस्थान में 3 मौतों का जिम्मेदार क्या गूगल मैप है?:जानें-कैसे टूटे रास्तों की लोकेशन अपडेट करता है; पहले भी हो चुके हैं हादसे चित्तौड़गढ़ में गूगल मैप की वजह से एक वैन तीन साल से बंद पड़ी टूटी पुलिया पर चली गई। रात के अंधेरे में रास्ता भटका वैन में सवार परिवार इस पुलिया के गड्ढे में फंस गया।​​​​​​...(CLICK कर पढ़ें)

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 9:01 am

अवैध पैथोलॉजी लैब को स्वास्थ्य विभाग ने किया सील:बालाघाट के कोचेवाही में बिना योग्यता के चला रहे लैब; संचालक के खिलाफ जांच

बालाघाट के वारासिवनी क्षेत्र के ग्राम कोचेवाही में स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने आशीर्वाद पैथोलॉजी लैब एंड कलेक्शन सेंटर पर छापा मार कार्रवाई की। जांच में खुलासा हुआ कि संचालक यश देशमुख के पास पैथोलॉजी टेक्नीशियन की वैध योग्यता नहीं है। टीम ने जब्त की मशीनें और रिपोर्ट निरीक्षण के दौरान संचालक यश देशमुख मौजूद नहीं थे। लैब में केवल सहायिका स्वाति तुरकर मिली। टीम को लैब से सेंटीफ्यूजन मशीन, हीमेटोलॉजी एनालाइजर, कंप्यूटर, प्रिंटर और रेफ्रिजरेटर मिले। साथ ही रेपिड टेस्ट किट और रियेजेंट्स भी मिले। सीएमएचओ डॉ. परेश उपलप के अनुसार, लैब से दो मरीजों की टेस्ट रिपोर्ट भी जब्त की गई। इनमें 50 वर्षीय तोषकला देशमुख की हीमेटोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री और सेरोलॉजी रिपोर्ट तथा 28 वर्षीय मेघा भवरे की सेरोलॉजी टेस्ट रिपोर्ट शामिल हैं। आशीर्वाद पैथोलॉजी लैब को सील कर दिया मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान परिषद के नियमों के अनुसार, पैथोलॉजी लैब का संचालन केवल वही व्यक्ति कर सकता है जिसके पास पैथोलॉजी में स्नातकोत्तर उपाधि हो और वह मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान परिषद में पंजीकृत हो। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर लैब को सील कर दिया गया है। जांच दल में चिकित्सा अधिकारी डॉ. गौरव करवते, एनसीडी नोडल अधिकारी डॉ. सुषमा गोयल, जिला अस्पताल के आरएमओ, तहसीलदार तीरथ कुमार अक्षरिया और पुलिस टीम शामिल थी। विभाग ने यश देशमुख के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 9:00 am

राजस्थान में अगले दो सप्ताह एक्टिव रहेगा मानसून:10 सितंबर तक औसत से ज्यादा बारिश का अनुमान; आज भी 11 जिलों में येलो अलर्ट

राजस्थान के दक्षिणी जिलों में मानसून की तेज बरसात का दौर जारी है। गुरुवार को बांसवाड़ा में 5 इंच से ज्यादा पानी बरसा। भारी बारिश के कारण यहां बरसाती नदियों-नालों का बहाव तेज हो गया। इससे कई जगहों पर लोगों की आवाजाही प्रभावित हो गई। मौसम केन्द्र जयपुर के मुताबिक राज्य में अगले दो सप्ताह मानसून एक्टिव रहने का अनुमान है। शुक्रवार को भी 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही 10 सितंबर तक प्रदेश में औसत से ज्यादा बरसात होने का अनुमान जताया है। पिछले 24 घंटे के दौरान बांसवाड़ा के सज्जनगढ़ में 135MM, कुशलगढ़ में 67, झालावाड़ के डग में 110, पचपहाड़ में 47, बूंदी के नैनवां में 53, अलवर के रामगढ़ में 31, दौसा के सिकराय में 31, कुंडल में 23, भरतपुर के कुम्हेर में 25, धौलपुर के बाड़ी में 21, डूंगरपुर के धंबोला में 22, आसपुर में 20, जयपुर के चौमूं में 40, फागी में 21, कोटा के दीगोद में 51, चेचट में 24, सवाई माधोपुर के बौंली में 39, चौथ का बरवाड़ा में 21, सीकर के नीमकाथाना में 51, सिरोही के माउंट आबू में 20, टोंक के पीपलू में 44 और उदयपुर के नयागांव में 21MM बरसात दर्ज हुई। इन जिलों के अलावा गंगानगर, प्रतापगढ़, नागौर, हनुमानगढ़, चित्तौड़गढ़, बारां, अजमेर समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश हुई। लगातार हो रही मानसून की बारिश अब आफत बनती जा रही है। तेज बरसात और नदियों में उफान से जगह-जगह जान-माल का नुकसान हो रहा है। 10 सितंबर तक जारी रहेगा बारिश का दौर मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक वर्तमान में मानसून ट्रफ गंगानगर, शिवपुरी, दमोह(मध्यप्रदेश) होते हुए वेलमार्क लो-प्रेशर सिस्टम तक गुजर रही है। इसके अलावा एक अन्य ट्रफ मध्य प्रदेश के सेंट्रल से दक्षिणी पंजाब की तरफ गुजर रही है। मौसम विभाग ने अगले सप्ताह का पूर्वानुमान जारी करते हुए 10 सितंबर तक राजस्थान में मानसून के एक्टिव फेज में रहने और कई स्थानों पर हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बरसात होने का अनुमान जताया है। इस अवधि में औसत से ज्यादा बरसात होने की संभावना जताई है। अब तक 57 फीसदी ज्यादा बरसात राजस्थान में मानसून सीजन में अब तक औसत से 57 फीसदी ज्यादा बरसात हाे चुकी है। राज्य में एक जून से 27 अगस्त तक औसतन 357.5MM औसत बरसात होती है, जबकि इस सीजन में अब तक कुल 560.1MM हो चुकी है।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 8:58 am

सिगरा स्टेडियम के हॉकी खिलाड़ियों का दर्द:बोले - नहीं दिया गया हमे मैदान, प्रैक्टिस प्रभावित, कई ने छोड़ा खेल

पूरा देश आज खेल दिवस मना रहा है। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन को खेल दिवस के रूप में सेलीब्रेट किया जाता है। सरकार हॉकी को आगे ले जाने के लिए प्रयास कर रही है। लेकिन वाराणसी के हॉकी प्लेयर इस खेल से दूर हो रहे हैं। इसकी वजह है सिगरा स्टेडियम के कायाकल्प के बाद यहां हॉकी का ग्राउंड नहीं होना है। शहर के खिलाड़ी अब इस खेल से दूर हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से वाराणसी सिगरा में मौजूद डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम का कायाकल्प हुआ। यहां इंटरनेशनल स्तर का स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तैयार हुआ लेकिन इस स्टेडियम की हॉकी की नर्सरी इस नवनिर्माण और कायाकल्प से बरबाद हो गई। ऐसा हम नहीं यहां प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ियों का कहना है। राष्ट्रीय खेल दिवस पर दैनिक भास्कर ने सिगरा स्टेडियम के हॉकी प्लेयर्स से बात की और उनकी समस्या जानी। सभी प्रैक्टिस करने के लिए लहरतारा स्पोर्ट्स मैदान और अन्य जगह पर आश्रित हैं। तो कुछ ने हॉकी से दूरी बना ली है। इस रिपोर्ट में पढ़िए कि कितनी दुश्वारियां है और खिलाड़ियों की मांग क्या है ? सबसे पहले जानिए उदयीमान खिलाड़ियों को कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ? जब से बनना शुरू हुआ नहीं हुई ढंग से प्रैक्टिस लक्सा की रहने वाली प्रीति यादव ने बताया - जब स्टेडियम का दोबारा निर्माण शुरू हुआ तो हमसे कहा गया था कि बनने के बाद इसमें आप को भी मैदान मिलेगा। हम लोग पार्क में या आस पास के मैदान में हॉकी खेलते रहे। जिससे ढंग से प्रैक्टिस नहीं हो पाई। स्टेडियम में अब इंट्री ही नहींप्रीति ने बताया - स्टेडियम बनने के बाद जब हम लोग वहां प्रैक्टिस के लिए पहुंचे तो हमसे कहा गया कि यहां हॉकी का मैदान नहीं है। इसलिए आप को इंट्री नहीं दी जाएगी। हमसे कहा जाता है कि बीएचयू, लालपुर स्टेडियम या यूपी कालेज जाइए हॉकी वहां होती है। हम लक्सा से उतनी दूर नहीं जा सकते। आरएसओ बोलती हैं यूपी कालेज जाओएक अन्य महिला खिलाड़ी चेतगंज की रहने वाली नातिबा अख्तर ने बताया - सिगरा स्टेडियम हमारे घर से करीब है। हम यहां प्रैक्टिस के लिए आया करते थे। लेकिन जब से ये नया बना है हमारी इंट्री ही बंद हो गई है। आरएसओ मैडम से जब इसकी शिकायत की तो उन्होंने कहा आप यूपी कालेज या लालपुर स्टेडियम जाइए वहां टर्फ है। प्रैक्टिस बंद, खेल पर असरहॉकी खिलाड़ी सुप्रिया लहरतारा की रहने वाली हैं। उन्होंने बताया चार साल से हॉकी खेल रही। कई प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया अब जब बड़े टूर्नामेंट में खेलने का मौका आया तो हमे प्रैक्टिस के लिए मैदान ही नहीं दिया गया। बहुत निराशा हो गई है। अब खेल छोड़ने का मन है। लालपुर स्टेडियम काफी दूर, कैसे होगा भविष्य अच्छाहॉकी खिलाड़ी शोभा ने बताया - हॉकी को लेकर बचपन से ही दिल में जुनून था पर अब सब कुछ खत्म हो गया है। हमारे ग्राउंड को खत्म कर दिया गया और अब दबाव है कि लालपुर स्टेडियम जाइए। घर से इतनी दूर है कि पेरेंट्स नहीं जाने देंगे। ऐसे ने सोचना चाहिए खेल विभाग को। अब जानिए इंटरनेशनल हॉकी खिलाड़ियों ने क्या कहा… हॉकी प्लेयर्स का स्टेडियम में प्रवेश प्रतिबंधितनेशनल हॉकी प्लेयर कादिर जमाल ने बताया - वे प्रैक्टिस भी सिगरा स्टेडियम से हुई और मैं आज कुछ भी हूं वहां की प्रैक्टिस से हूं। समय ये है कि नया स्टेडियम बनने के बाद उसमें हॉकी को जगह नहीं दी गई। अब हॉकी के विद्यालयों की इंट्री ही बैन कर दी गई है। ये कहां का इंसाफ है। हमने इसके लिए सीएम को एक लेटर भी लिखा है। उदयीमान खिलाड़ी छोड़ देंगे गेमकादिर ने बताया - कई महिला खिलाड़ी इस समय की वजह से खेल से दूर हो गई हैं।कुछ ने मन बना लिया है। प्रैक्टिस के लिए मना करने से उनका मनोबल टूट रहा है और वो इस खेल से दूर हो रही हैं। फुटबॉल कम हॉकी मैदान बनाएंकादिर ने बताया - पहले जो स्मार्ट सिटी ने नक्शा बनाया था। उसमें फुटबॉल ग्राउंड को फुटबॉल कम हॉकी ग्राउंड लिखा गया है पर हॉकी ग्राउंड वहां से खत्म कर दिया गया और दबाव बनाया जा रहा की लालपुर स्टेडियम जाइए। कहीं ऐसा न हो आने वाले दिनों में काशी से हॉकी का क्रेज खत्म हो जाए क्योंकि शहर का सेंटर है सिगरा स्टेडियम। नेशनल प्लेयर बोले व्यवस्था का विस्तार होना चाहिए विनाश नहींसिगरा स्टेडियम से हॉकी का ककहरा सीखने वाले नेशनल हॉकी प्लेयर दी दिनेश सहानी ने कहा हॉकी का ककहरा हमने सिगरा स्टेडियम से सिखा पर आज उसे विकास के नाम पर खत्म कर दिया गया जो कि विनाशकारी है।लोग अपने बच्चों को अब हॉकी में नहीं भेजेंगे क्योंकि जो लक्सा या गोदौलिया रह रहा है उसके लिए बीएचयू, BLW और लालपुर बहुत दूर है। ऐसे में यहां हॉकी ग्राउंड विकेट होना चाहिए।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 8:56 am

अंबेडकरनगर में 64.51 करोड़ से बनेगा एक्सीलेंस सेंटर:राजकीय पॉलीटेक्निक में होगा निर्माण, टाटा टेक्नोलॉजी और राज्य सरकार करेंगे सहयोग

अंबेडकरनगर के छत्रपति शाहूजी महाराज राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में एक नया एक्सीलेंस सेंटर स्थापित किया जाएगा। यह सेंटर टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड (टीटीएल) और प्रदेश सरकार के संयुक्त प्रयास से बनाया जाएगा। कॉलेज परिसर में 1800 वर्गफुट क्षेत्र में बनने वाले इस सेंटर की कुल लागत 64.51 करोड़ रुपये है। इसमें से 57.32 करोड़ रुपये एक्सीलेंस सेंटर के लिए खर्च होंगे। इस राशि का 13 प्रतिशत राज्य सरकार और शेष टीटीएल वहन करेगी। अतिरिक्त 7 करोड़ रुपये प्रशिक्षण कक्ष और अन्य निर्माण कार्यों पर खर्च होंगे, जिसका पूरा वित्तपोषण राज्य सरकार करेगी। यह सेंटर प्रदेश के 45 पॉलीटेक्निक कॉलेजों के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट है। सेंटर में हाई-टेक मशीनें, अत्याधुनिक कार्यशाला, बहुद्देशीय हॉल और स्मार्ट प्रशिक्षण कक्ष होंगे। छात्रों को स्मार्ट ऑटोमेशन और डिजिटल मैन्युफैक्चरिंग जैसी आधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कॉलेज में 13 नए कोर्स भी शुरू किए जाएंगे। ये कोर्स छात्रों को स्टार्टअप और उद्यमिता के क्षेत्र में मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार सरोज के अनुसार, सभी निर्माण कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएंगे।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 8:55 am

मऊ कोर्ट का दो अलग-अलग मामलों में फैसला:वन अधिनियम और गोवध मामले में दो आरोपी जेल में बिताई अवधि और जुर्माने से दंडित

मऊ में ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के तहत दो अलग-अलग मामलों में न्यायालय ने फैसला सुनाया है। पुलिस अधीक्षक इलामारन जी के निर्देशन में मॉनिटरिंग सेल की पैरवी के बाद यह फैसला आया। पहले मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मुहम्मदाबाद गोहना के भातकोल निवासी शौकत अली को दोषी पाया। यह मामला वन संरक्षण अधिनियम और लकड़ी व वन्य उपज अभिवर्तन अधिनियम से जुड़ा था। कोर्ट ने उन्हें जेल में बिताई गई अवधि की सजा के साथ 2000 रुपये का जुर्माना लगाया। जुर्माना न चुकाने पर एक महीने का अतिरिक्त कारावास होगा। दूसरे मामले में बलिया के पकड़ी थाना क्षेत्र के बगहा निवासी साधु यादव को गोवध निवारण अधिनियम के तहत दोषी ठहराया गया। उन्हें भी जेल में बिताई गई अवधि की सजा सुनाई गई। साथ ही 1500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। जुर्माना न देने पर 7 दिन का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। दोनों मामलों में न्यायालय ने मॉनिटरिंग सेल की प्रभावी पैरवी को देखते हुए यह निर्णय लिया। यह कार्रवाई ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के तहत की गई।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 8:54 am

हमीरपुर में यमुना-बेतवा का जलस्तर घटा:यमुना खतरे के निशान तक पहुंचकर उतरी, बेतवा भी नियंत्रण में

हमीरपुर में यमुना और बेतवा नदियों का जलस्तर कम होने से लोगों को राहत मिली है। यमुना नदी वर्तमान में 101 मीटर पर और बेतवा नदी 100 मीटर पर बह रही है। अगस्त की शुरुआत में इन नदियों में आई बाढ़ से कई लोगों को अपने घर छोड़ने पड़े थे। 2 अगस्त को यमुना नदी खतरे के निशान से 4 मीटर ऊपर और बेतवा 3 मीटर ऊपर पहुंच गई थी। प्रशासन ने करीब दो हजार लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया था। कई लोगों ने सड़कों और ऊंचे इलाकों में शरण ली थी। हमीरपुर में हर साल बाढ़ की स्थिति बनती है। बांधों से छोड़े जाने वाले पानी के कारण नदी किनारे बसे 20 से अधिक गांव और मुख्यालय के छह मोहल्ले प्रभावित होते हैं। माह के अंत में एक बार फिर नदियों का जलस्तर बढ़ने से लोग चिंतित हो गए थे, हालांकि प्रशासन ने पहले ही बताया था कि यमुना नदी खतरे के निशान तक पहुंचने के बाद थम जाएगी। प्रशासन दोनों नदियों के जलस्तर पर लगातार नजर रख रहा है और हर घंटे अपडेट जारी कर रहा है।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 8:53 am

देवरिया में युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या:शादी तय होने के बाद प्रेमी ने सार्वजनिक कर दिए अश्लील फोटो-वीडियो

देवरिया के कोतवाली क्षेत्र स्थित टीचर कॉलोनी में एक दुखद घटना सामने आई। यहां 19 वर्षीय सुमन कुमारी ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे की है। परिजन तुरंत युवती को अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार के मुताबिक मोहल्ले का रहने वाला दीपक तिवारी नाम का युवक सुमन को प्रेमजाल में फंसाए हुए था। उसने धोखे से सुमन की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना लिए थे। सुमन की शादी तय होने के बाद आरोपी ने उन तस्वीरों और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। परिजनों का कहना है कि इस बदनामी और मानसिक उत्पीड़न से परेशान होकर सुमन ने यह कदम उठाया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ल ने बताया कि परिजनों के आरोपों की जांच की जा रही है। जांच में आरोप सही पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 8:53 am

7 दिन से लापता श्रद्धा शादी कर इंदौर लौटी:पति के साथ थाने पहुंची, पुलिस कर रही पूछताछ; परिजन ने रखा था 51 हजार का इनाम

23 अगस्त को इंदौर से लापता हुई 22 साल की श्रद्धा तिवारी लौट आई है। शुक्रवार सुबह वह अपने पति के साथ इंदौर के एमआईजी थाने पहुंची। फिलहाल, पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है। पुलिस को गुरुवार देर रात पता चला था कि श्रद्धा मंदसौर में है और उसका अपने माता-पिता से संपर्क हुआ है। गुजराती कॉलेज में सेकेंड ईयर की छात्रा श्रद्धा की सुरक्षित वापसी की उम्मीद में परिजन ने घर के बाहर उसकी उल्टी तस्वीर टांग दी थी। यह भी घोषणा की थी कि जो व्यक्ति उसे ढूंढकर लाएगा, उसे 51 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। श्रद्धा के परिवार का मानना है कि घर के बाहर तस्वीर उल्टी टांगने से गुम हुआ व्यक्ति वापस लौट आता है। इसी विश्वास के चलते परिजन ने यह कदम उठाया था। यह वही टोटका है, जिसे कुछ समय पहले राजा रघुवंशी हत्याकांड की मास्टरमाइंड सोनम रघुवंशी के पिता ने भी अपनाया था। मोबाइल घर पर छोड़कर गई थीश्रद्धा ने घर से निकलते समय अपना मोबाइल वहीं छोड़ दिया था। शुरुआती जांच में पुलिस ने उसकी एक सहेली से पूछताछ की थी, जिसमें यह सामने आया था कि परिजन ने उसे किसी बात पर फटकारा था। पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में श्रद्धा पहले अपने घर के पास से जाती हुई दिखी थी। इसके बाद वह गली से निकलकर लोटस शोरूम के सामने से होते हुए एमआर-4 की ओर जाती नजर आई थी। इन फुटेज के आधार पर पुलिस को आशंका थी कि वह उज्जैन की ओर गई हो सकती है। खबर लगातार अपडेट की जा रही है...

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 8:53 am

कासगंज के हजारा नहर में मिला अज्ञात शव:पुलिस को नहीं मिली सूचना; नहर का कनेक्शन डॉक्टर डेथ से भी

कासगंज की हजारा नहर में एक अज्ञात शव बहते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। यह वीडियो कोतवाली कासगंज क्षेत्र के ततारपुर हजारा नहर का बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने शव को नहर में बहते हुए देखा और इसका वीडियो बना सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। हैरानी की बात यह है कि नहर के पास स्थित पुलिस चौकी को इस घटना की जानकारी नहीं मिली। सदर कोतवाली प्रभारी प्रवेश राणा ने बताया कि उन्हें हजारा नहर में शव बहने की कोई सूचना नहीं मिली। उन्होंने कहा कि सुबह सतपुरा माफी निवासी प्रमोद के शव की सूचना मिली थी। लेकिन शाम को किसी अन्य शव की जानकारी नहीं थी। यह नहर पहले भी विवादों में रही है। अलीगढ़ के सीरियल किलर देवेंद्र शर्मा उर्फ डॉक्टर डेथ ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया था कि उसने 50 से अधिक लोगों की हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए शवों को इसी नहर में फेंका था। इससे पहले भी इस नहर में कई अज्ञात शव मिले हैं, जिनमें से कुछ को निकाला गया और कुछ बह गए।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 8:53 am

मैनपुरी में वायरल बुखार का प्रकोप:एक सप्ताह में 1900 लोगों की जांच, 1183 मिले संक्रमित; एक मरीज की मौत

मैनपुरी में वायरल बुखार का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। जिला अस्पताल में गुरुवार को एक हजार से अधिक मरीजों ने पंजीकरण कराया। सौ शैया अस्पताल में भी 900 से ज्यादा मरीज इलाज के लिए पहुंचे। मरीजों में बुखार, जुकाम, सिरदर्द और बदन दर्द की शिकायतें प्रमुख हैं। सौ शैया अस्पताल में महिलाएं और बच्चे अधिक संख्या में वायरल से प्रभावित दिखे। पैरार शाहपुर गांव के एक मरीज की आगरा में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। मरीजों ने बताया कि दवाई लेने से घबराहट होती है। जी मिचलाने की शिकायत के साथ शरीर में दर्द और जुकाम की समस्या है। दवाई खाने से गला चोक होता है और सीने में जकड़न महसूस होती है। सिरदर्द पूरे दिन बना रहता है और सूखी खांसी की समस्या भी बढ़ जाती है। जिला अस्पताल में मरीजों की की जा रही विशेष जांच जिला अस्पताल के आंकड़ों के अनुसार पिछले सात दिनों में 1919 लोगों की जांच हुई। इनमें से 1183 लोग वायरल बुखार से पीड़ित पाए गए। प्रतिदिन औसतन 300-350 मरीज जांच के लिए पहुंच रहे हैं। बारिश के मौसम में वायरल बुखार तेजी से फैल रहा है। रोजाना 400-500 बुखार पीड़ित मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। तीन दिन से अधिक बुखार वाले मरीजों की विशेष जांच की जा रही है। डॉक्टर बोले सरकारी अस्पताल से ही लें इलाज फिजीशियन डा. जेजेराम का कहना है कि वायरल का उपचार लेने के बाद तीन से चार दिन में आराम मिल जाता है। लेकिन दवाई सरकारी अस्पताललेकिन दवाई सरकारी अस्पताल से ही लें। झोलाछाप से दवाई लेंगे या फिर मेडिकल से दवाई लेंगे तो ओवरडोज और गलत दवाई का खतरा हमेशा बना रहेगा। जुकाम, बुखार, खांसी एक साथ है तो सरकारी अस्पताल आकर जांच कराएं घबराएं नहीं वायरल फीवर है तीन से चार दिन में आराम मिल जाता है।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 8:52 am

दादाजी धूनीवाले दरबार में 51 दिवसीय अनुष्ठान का समापन आज:20 तोला सोना-चांदी, 11 हजार लड्डुओं की आहूति दी; आडम्बर कहने वालों को महाराज ने दिया चैलेंज

नर्मदापुरम के हैप्पी मैरिज गार्डन स्थित दादाजी धूनीवाले दरबार में चल रहा 51 दिवसीय भव्य धार्मिक अनुष्ठान शुक्रवार को संपन्न होगा। इससे पहले गुरुवार रात को आयोजित महाहवन और महाआरती में 10 हजार से अधिक श्रद्धालु दरबार पहुंचे। रात 12 बजे तक श्रद्धालु दादा शिवानंद महाराज के हाथों से हवन की भभूत और भंडारे की प्रसादी ग्रहण करने के लिए पंडाल में डटे रहे। हवन में दी गई आभूषणों और मिठाइयों की आहुति गुरुवार रात्रि के महाहवन में दादा शिवानंद महाराज ने भव्य सामग्री की आहुति दी। इसमें 200 साड़ियां, चुनरियां, बड़ी मात्रा में फल, पूजन सामग्री, 11 हजार मगज के लड्डू, 20 पीपा रसगुल्ला और विभिन्न प्रकार की मिठाइयों के साथ-साथ 20 तोला सोने और चांदी के आभूषणों की भी आहुति दी गई। यह आयोजन परंपरागत 'धूनीमाई' पद्धति से संपन्न किया गया, जो दादाजी के समय से चली आ रही परंपरा का हिस्सा है। बिना चंदे के भव्य आयोजन, स्वेच्छा से दिए दान का ही उपयोग दादा शिवानंद महाराज ने बताया कि पूरे आयोजन में किसी भी श्रद्धालु से चंदा या आर्थिक सहयोग नहीं लिया गया। आयोजन में जो भी सामग्री उपयोग की गई, वह श्रद्धालुओं द्वारा स्वेच्छा से दी गई थी। उसी सामग्री का उपयोग दरबार में भंडारे और हवन के लिए किया गया। 10 जुलाई से चला आ रहा था अनुष्ठान, प्रतिदिन होता रहा भंडारा यह धार्मिक आयोजन 10 जुलाई, गुरु पूर्णिमा से शुरू हुआ था। तब से लगातार 51 दिनों तक प्रतिदिन सुबह-शाम काशी से आए ब्राह्मणों द्वारा भगवान शिव का रुद्राभिषेक, हवन और आरती की जा रही थी। प्रतिदिन दो समय विशाल भंडारे का आयोजन होता रहा, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। छीपानेर निवासी श्रद्धालु पृथ्वीराज सिंह चौहान ने बताया कि वे परिवार सहित आयोजन की शुरुआत से लेकर समापन तक हर दिन 51 हजार नर्मदेश्वर शिवलिंग के अभिषेक में शामिल रहे। उन्होंने कहा कि दादाजी का दरबार केवल मनोकामना पूर्ति नहीं, बल्कि आध्यात्मिक उन्नति का मार्ग भी है। नर्मदापुरम में पहली बार ऐसा आयोजन; भव्य पंडाल और दीपमालिकाओं से सजी रात श्रद्धालुओं ने बताया कि इस तरह का आयोजन नर्मदापुरम में पहली बार हुआ है। 51 दिन तक रोज सुबह और शाम दरबार में भंडारे, महाआरती और धूनीमाई हवन हुए। आयोजन स्थल पर 100 से अधिक घण्टे बांधे गए थे और मंच को 5100 तेल के दीपकों से सजाया गया था। आयोजन की दिव्यता ने श्रद्धालुओं को अभिभूत कर दिया। आडंबर कहने वालों को महाराज का चैलेंज – “खड़े होकर आरती-हवन करो, मिलेगा 7 करोड़ का पुरस्कार” दादा शिवानंद महाराज ने आयोजन को लेकर उठे सवालों का जवाब भी खुलकर दिया। उन्होंने कहा कि जो लोग इस आयोजन को आडंबर कह रहे हैं, उन्हें आमंत्रण है कि वे उनके समकक्ष खड़े होकर वैसी ही विधि से आरती व हवन कर दिखाएं। यदि कोई ऐसा करता है, तो उसे 7 करोड़ रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही इस तरह के आयोजन का प्रमाण वीडियो के रूप में प्रस्तुत करने पर 51 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है। नवरात्र में होगा दुर्गा सप्तशती का पाठ आगामी नवरात्रि में भी दरबार में धार्मिक आयोजन की योजना है। दादा शिवानंद महाराज ने बताया कि यदि उनका प्रवास नवरात्रि के समय नर्मदापुरम में रहेगा, तो ब्राह्मणों द्वारा दुर्गा सप्तशती के अखंड पाठ कराए जाएंगे। साथ ही मां दुर्गा की विधिपूर्वक आराधना व ज्योत प्रज्वलन का कार्यक्रम भी किया जाएगा। भक्ति, अनुशासन और परंपरा का संगम 51 दिनों तक चला यह आयोजन नर्मदापुरम में धार्मिक चेतना और श्रद्धा का केंद्र बन गया। प्रतिदिन की आरती, हवन, भंडारा, और आध्यात्मिक वातावरण ने श्रद्धालुओं को दैवीय ऊर्जा से भर दिया। समापन के साथ ही लोगों ने अगले आयोजन की प्रतीक्षा शुरू कर दी है। देखें आयोजन की तस्वीरें

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 8:51 am

सागर में 10 निजी स्कूलों को चेतावनी नोटिस जारी:निरीक्षण में मिली थी अनियमितताएं; ऑफलाइन जमा कराई जा रही थी फीस

सागर जिले में निजी स्कूलों की मनमानी पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। हाल ही में जिलेभर में हुए निरीक्षण के दौरान कई निजी स्कूलों में गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं। इस पर सख्त कार्रवाई करते हुए कलेक्टर संदीप जीआर ने जिले के 10 निजी विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिन कमियों की पहचान निरीक्षण के दौरान हुई है, उनका समय रहते सुधार किया जाए, अन्यथा संबंधित स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी जाएगी। निरीक्षण में सामने आई अनियमितताएं कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देश पर जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार, जिला शिक्षा अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारियों ने हाल ही में स्कूलों का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कई विद्यालयों में फीस नकद में ली जा रही थी और उसके एवज में रसीद दी जा रही थी। जबकि मध्य प्रदेश निजी स्कूल (फीस व अन्य विषयों का विनियमन) नियम के अनुसार, स्कूल फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से सीधे स्कूल के खाते में किया जाना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त, निरीक्षण में यह भी सामने आया कि कुछ स्कूलों ने विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री, ड्रेस और अन्य शैक्षणिक सामग्री खरीदने के लिए सीमित दुकानों से खरीदारी करने के लिए बाध्य किया था। इन दुकानों में ताम्रकार साड़ी सेंटर, बिट्टू गारमेंट और यूनीक कलेक्शन जैसी दुकानें शामिल थीं। यह भी नियमों के खिलाफ है, क्योंकि अभिभावकों और छात्रों को सामग्री खरीदने के लिए पूरी स्वतंत्रता दी जानी चाहिए। रिपोर्ट के आधार पर हुई कार्रवाई निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने अपने प्रतिवेदन कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत किए। प्रतिवेदन में उल्लिखित गड़बड़ियों के आधार पर संबंधित स्कूलों को नोटिस जारी किए गए। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि सभी स्कूल समय-सीमा में सुधारात्मक कार्रवाई करें, अन्यथा उनकी मान्यता समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी। इन स्कूलों को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस कलेक्टर ने जताई सख्ती कलेक्टर संदीप जीआर ने स्पष्ट किया है कि बच्चों और अभिभावकों के अधिकारों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि निजी विद्यालयों को शिक्षा के साथ-साथ पारदर्शिता और नियमों का पालन करना जरूरी है। यदि स्कूल निर्धारित नियमों का उल्लंघन करते पाए गए, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 8:51 am

बड़ौत में चिकन प्वाइंट पर डिलीवरी ब्वॉय की मौत:परिजनों का संचालक पर हत्या का आरोप, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

बड़ौत के दिल्ली रोड स्थित एक चिकन प्वाइंट पर काम करने वाले 18 वर्षीय डिलीवरी बॉय अक्षय की बृहस्पतिवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। नई बस्ती निवासी अक्षय के परिजनों ने चिकन प्वाइंट संचालक पर हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। परिजनों का कहना है कि संचालक अक्षय पर बागपत स्थित अपने दूसरे प्वाइंट पर काम करने का दबाव बना रहा था। अक्षय बड़ौत में ही काम करना चाहता था। इसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। परिजनों के अनुसार, संचालक और उसके कर्मचारियों ने अक्षय की मारपीट कर गर्दन मरोड़कर हत्या की। बाद में घटना को छिपाने के लिए करंट लगने की कहानी बनाई गई। दूसरी तरफ, चिकन प्वाइंट संचालक का दावा है कि अक्षय की मौत काम करते समय बिजली के करंट लगने से हुई है। घटना के बाद प्वाइंट संचालक और कर्मचारी मौके से फरार हो गए। सीओ विजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच जारी है।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 8:49 am

बरेली में गणेश महोत्सव की धूम... PHOTO'S:ढोलक पर महिलाओं ने गाए भजन, गणपति बप्पा के जयकारों से गूंजा पंडाल

गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर शिवाजी मार्ग स्थित बाबूराम धर्मशाला में चल रहे श्री गणेश महोत्सव का नजारा भक्ति और श्रद्धा से सराबोर रहा। स्थानीय महिलाओं ने ढोलक बजाकर गणपति बप्पा के भजनों का गुणगान किया। पंडाल का पूरा माहौल गणेश मय हो गया। शाम को ब्राह्मणों द्वारा गणपति बप्पा का विशेष पाठ हुआ। 29 साल से हो रहा आयोजन संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अनिल पाटिल ने बताया कि बरेली महानगर में श्री गणेश महोत्सव का आयोजन लगातार 29 वर्षों से किया जा रहा है। इस बार भक्ति और श्रद्धा के भाव में खासा इज़ाफा देखने को मिल रहा है। गणपति बप्पा के पंडाल में अथर्वशीर्ष और संकट नाशन पाठ का सात दिन का विशेष आयोजन किया गया है। इतिहास और महत्व भी बताया गया उन्होंने गणेश चतुर्थी का इतिहास बताते हुए कहा कि भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणपति जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है। शास्त्रों के अनुसार माता पार्वती ने उबटन से गणेश जी का निर्माण किया था। गणपति जी को विघ्नहर्ता माना जाता है, इसलिए हर शुभ कार्य की शुरुआत उनकी पूजा से होती है। लोकमान्य तिलक ने बनाई जनआंदोलन की राह अनिल पाटिल ने कहा कि सन 1893 में लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने गणेश चतुर्थी को सार्वजनिक उत्सव के रूप में मनाना शुरू किया। इसका उद्देश्य समाज को जाति-पाति से ऊपर उठाकर एकत्र करना और स्वतंत्रता संग्राम के लिए जनजागरण फैलाना था। यही वजह है कि आज भी गणेश चतुर्थी पर सार्वजनिक पंडाल, भजन-कीर्तन और सामाजिक कार्यक्रमों की परंपरा जीवित है। वही कार्यक्रम में झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार की बेटी श्रुति गंगवार भी पहुंची। तस्वीरें देखिए... 29 अगस्त को होगा भव्य कार्यक्रम महोत्सव में शुक्रवार को मोनिका डांस ग्रुप की ओर से विशेष प्रस्तुति होगी। राधा अग्रवाल, सोनल अग्रवाल, गुंजन अग्रवाल, राखी अग्रवाल, सोनू अग्रवाल, सोना अग्रवाल, वंदना अग्रवाल, नूतन अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, शगुन अग्रवाल, साधना अग्रवाल समेत दर्जनभर महिलाओं ने गणपति दरबार में भजन गाकर भक्तिमय माहौल बनाया।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 8:49 am

इंदौर में खंडहरनुमा मकान में मिला बुजुर्ग का शव:2 दिन से कुत्ते नोच रहे थे, आधा पैर-हाथ भी खाया; भतीजा मिलने पहुंचा तो पता चला

भिश्ती मोहल्ला में बेशकीमती प्लॉट पर खंडहरनुमा मकान में 80 साल के एक बुजुर्ग का शव दो दिन से कुत्ते खा रहे थे। कुत्तों ने श‌व को इतना नोंचा कि आधा पैर और हाथ खा लिया। जब उनका प्रोफेसर भतीजा मिलने पहुंचा तब बदबू से उनकी मौत का पता चला। जब दरवाजा तोड़ा गया, तब भी शव को कुत्ते नोंच रहे थे। सदर बाजार पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान 80 वर्षीय विजेंद्र सिंह ठाकुर के रूप में हुई है। गुजराती कॉलेज के प्रोफेसर और मृतक के भतीजे अमिंद्र सिंह बैस ने बताया कि जब गुरुवार दोपहर उनसे मिलने पहुंचा तो अंदर से ताला लगा हुआ था। घर के अंदर से बदबू आने पर पड़ोसियों को बुलाया। वीडियो बनाकर दरवाजा तोड़ा। अंदर पहुंचे तो तब भी कुत्ते शव के पास ही थे। पुलिस का कहना है कि शव सड़ चुका है इसलिए मौत का पुख्ता कारण पता नहीं चल सका है। फारेंसिक टीम जांच कर रही है। खंडहरनुमा इस घर में अकेले रह रहे थे बुजुर्ग भतीजे ने बताया कि चाचा मृगनयनी एंपोरियम में काम करते थे। रिटायरमेंट के बाद घर में अकेले रहते थे। उनकी दो शादियां हुई थीं, लेकिन दोनों से तलाक हो चुका था। संतान नहीं थी। मैं कभी-कभी उनसे मिलने के लिए आ जाता था। घर का अगला हिस्सा ज्यादा जर्जर और खंडहर था, इसलिए पीछे के रास्ते से आते-जाते थे। हम लोग जब वहां पहुंचे तब भी कुत्ते वहां थे। खंडहर के बाहर सांप घूमते नजर आए घटनास्थल पर जब भास्कर टीम पहुंची तो घर के बाहर ही सांप घूमते दिखे। आशंका कि सांप के काटने से बुजुर्ग की मौत हुई हो। पड़ोसियों ने भी बताया कि घर के आसपास कचरा और साफ-सफाई नहीं होने के कारण अकसर यहां सांप घूमते देखा है।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 8:48 am

सिरसा में लड़की से जीजा ने किया रेप:बहन ने अपने पास बुलाई थी, बच्चे संग छत पर अकेली सोती, रात्रि कमरे में पहुंचा

सिरसा में एक लड़की से उसके जीजा ने ही रेप कर दिया। बड़ी बात है कि लड़की नाबालिग है। उसे उसकी बड़ी बहन ने अपना बच्चा संभालने के लिए अपने पास बुलाया था। वह बच्चे के साथ छत पर बने कमरे में अकेली सोती थी। तभी उसका जीजा रात को उसके पास जा पहुंचा और उसके साथ गलत काम कर दिया। उसे डरा धमका दिया, जिस कारण वह कुछ बोल नहीं सकीं। फिर एक दिन वह बच्चे के साथ कमरे में सोई थी। उसका जीजा दोबारा से उसके कमरे में पहुंच गया और उसके साथ गलत काम किया। लड़की को भी यह हो गया कि वह उसके साथ बार-बार गलत काम करने लगा है तो सहन नहीं कर सकीं। वह अगले दिन अपने घर चली गई और अपनी मां को सारी आपबीती बताई। इसके अगले दिन लड़की के माता-पिता पुलिस थाने में पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस के अनुसार, लड़की और उसका जीजा दोनों ही सिरसा के लोकल एरिया से हैं। नाबालिग की बहन की शादी सिरसा में ही एक व्यक्ति के साथ हो रखी है। उसकी बहन का बच्चा छोटा है तो उसे संभालने के लिए उसकी बहन ने उसे अपने पास बुला लिया था। उसके घर में और कोई नहीं था। वह और उसका जीजा ही रहते थे। करीब एक माह पहले ही लड़की अपनी बहन के घर पहुंची। कुछ दिन तक सब ठीक-ठाक चला। बहन को कुछ नहीं बताया, सीधा घर चली गई नाबालिग बीतें एक सप्ताह पहले वह घर की छत पर कमरे में बच्चे के संग सोई थी। उसके जीजा ने पहली बार उस दिन उसके साथ गलत काम किया। इस तरह एक सप्ताह बीत गया। उसने कुछ नहीं कहा। इसी 25 अगस्त की रात को उसका जीजा अपनी पत्नी के सोने के बाद उसके पास छत पर चला गया और उसके साथ गलत काम किया। डर के कारण नाबालिग ने अपनी बहन को भी कुछ नहीं बताया। फिर वह अगले दिन 26 अगस्त को अपने घर चली गई। आरोपी ने अपराध कबूला जांच अधिकारी पीएसआई कोमल के अनुसार, जिले के एक गांव की पीड़िता के पिता की शिकायत पर थाना महिला सिरसा में धारा 64(2)m, 64(2)f, 65(1), 351(3) bns व 6 pocso act केस दर्ज किया गया है। लड़की की काउंसलिंग करवाई और मेडिकल करवाया। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपराध कबूल किया।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 8:47 am

सेंट्रल जेल का बंदी गिरफ्तार, बरामद किया था धारदार चाकू:मटकी के पास छुपाकर रखा था, जेल प्रशासन ने दर्ज कराया था मामला

सेन्ट्रल जेल में बरामद किए गए धारदार चाकू के मामले में एक बंदी को गिरफ्तार किया है। आरोपी बंदी से हथियार रखने के संबंध में पूछताछ की जा रही है। जेल प्रशासन की रिपोर्ट पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया था। सिविल लाइन सीआई शम्भू सिंह ने बताया कि आरोपी दादिया, अजमेर निवासी धनराज जाट (33) पुत्र उगमा जाट है, जो वर्तमान में केन्द्रीय कारागृह अजमेर में बंद है। 29 जुलाई को जेल के मुख्य प्रहरी जगदीश प्रसाद जाट ने सेन्ट्रल जेल अधीक्षक की ओर से एक पत्र थाने पर उपस्थित होकर दिया था। जिसमें बताया कि दंडित बंदी धनराज जाट की पानी की मटकी के पास दो पत्थर के बीच छुपाई हुई लोहे की धारदार पत्ती मिली है, जो चाकूनुमा धारदार लोहे की पत्ती है। उसकी लम्बाई 24.5 सेन्टीमीटर व चौड़ाई 2.5 सेन्टीमीटर है। उसके एक हिस्से पर प्लास्टिक की थैली को चिपकाकर हत्था भी बनाया हुआ है, जो हथियार की श्रेणी में आता है। उसे बरामद किया गया है। जेल प्रशासन को अंदेशा है कि उक्त धारदार बरामद हथियार को बदमाश ने किसी जेल स्टाफ या किसी बंदी पर जानलेवा हमला करने की नीयत से बनाया है। इस रिपोर्ट पर बंदी को गिरफ्तार किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 8:47 am

गणपति बप्पा के लिए मार्केट में आए रंग-बिरंगे मोदक:बप्पा की पहली पसंद बूंदी के लड्डू, रोजाना भक्त लेकर जाते है अलग-अलग मोदक

गणेश चतुर्थी का पावन पर्व पर गलियों में रंग-बिरंगे पंडाल सज चुके हैं, ढोल-ताशों की गूंज शुरू हो गई है, और सबसे खास गणपति बप्पा के मोदक और बूंदी लड्डू की खुशबू से मिठाई की दुकानें महक रही हैं। इस बार बाजार में मोदक की नई-नई वैराइटी और रंगों का जादू छाया हुआ है, जो भक्तों के साथ-साथ मिठाई प्रेमियों को भी लुभा रहा है। मोदक की वैरायटीगणेश चतुर्थी का नाम सुनते ही सबसे पहले जेहन में आता है—मोदक! इस बार बाजार में मोदक की ऐसी वैरायटी है कि हर कोई देखकर हैरान है। काजू मोदक और काजू केसर मोदक 1240 रुपए प्रति किलो की कीमत के साथ रॉयल अंदाज में पेश किए जा रहे हैं। वहीं, नारियल मोदक, नारियल केसर मोदक, खोया मोदक, खोया केसर मोदक, स्पेशल बूंदी मोदक और शाही मोदक 640 रुपए प्रति किलो की किफायती कीमत पर उपलब्ध हैं। हर मोदक का स्वाद, बनावट और रंग इतना अनोखा है कि बप्पा को भोग लगाने के साथ-साथ ये घरवालों की जुबान को भी मिठास से भर दे रहे हैं। बूंदी मोदक और काजू मोदक की सबसे ज्यादा डिमांड इस बार बूंदी मोदक और काजू मोदक की मांग आसमान छू रही है। भक्तों का कहना है कि इनका स्वाद और बनावट बप्पा को प्रसन्न करने के लिए एकदम परफेक्ट है। मुकेश ने बताया - बूंदी के लड्डू और बूंदी मोदक बप्पा को बेहद पसंद हैं। इन्हें खास तरीके से तैयार किया जाता है। बूंदी लड्डू की तुलना में मोदक ज्यादा फायदेमंद हैं। शुद्धता और ताजगी का वादा मेरठ की जानी-मानी मिठाई दुकान हीरा स्वीट्स के वासु ने बताया- हमारी सारी मिठाइयां गणपति बप्पा के लिए शुद्ध देसी घी में बनाई जाती हैं। मोदक को ताजा और स्वादिष्ट बनाने के लिए हम हर दिन नई खेप तैयार करते हैं। गणपति बप्पा का त्योहार है, तो मोदक की वैरायटी, रंग और डिजाइन में कुछ खास करना तो बनता है! रंग-बिरंगे मोदकइस बार मोदक सिर्फ स्वाद में ही नहीं, बल्कि अपने रंगों और डिजाइनों में भी लोगों का दिल जीत रहे हैं। केसर की सुनहरी चमक, नारियल की सादगी, और बूंदी की रंग-बिरंगी बनावट हर मोदक को खास बना रही है। कई दुकानों पर मोदक को गणपति बप्पा की मूर्तियों और पंडालों की थीम के हिसाब से डिजाइन किया जा रहा है। भक्तों में उत्साह है हर दिन नए-नए मोदक लेकर जाते है गणेश चतुर्थी का जश्न सिर्फ पंडालों और मिठाइयों तक सीमित नहीं है। बाजारों में खरीदारी का उत्साह चरम पर है। दुकानों पर मोदक और लड्डू खरीदने वालों की भीड़ लगी है। लोग अपने पसंदीदा स्वाद और डिजाइन चुनने में मशगूल हैं। एक भक्त एस के अरोड़ा ने कहा- हर दिन हम बप्पा के लिए काजू मोदक और बूंदी लड्डू लाते हैं और इसके अलावा नए नए मोदक लेकर जाते हैं। ये न सिर्फ बप्पा को चढ़ाने के लिए हैं, बल्कि पूरे परिवार को भी इनका स्वाद बहुत पसंद है।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 8:44 am

भाजपा नेता को 8 टुकड़ों में काटकर फेंका:दोस्त की पत्नी से संबंध थे; प्रयागराज में पुलिस ने अज्ञात में अंतिम संस्कार किया

प्रयागराज में पूर्व जिला पंचायत सदस्य रणधीर यादव की हत्या कर दी गई। वह 22 अगस्त से लापता थे। 22 अगस्त को ही उनकी हत्या की गई थी। इसके बाद लाश को 8 टुकड़ों में काटकर पूरामुफ्ती में रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया था। यहां पुलिस ने लाश का अज्ञात में पंचनामा किया। फिर शिनाख्त होने का इंतजार करने के बाद तीसरे दिन (72 घंटे बाद) बॉडी अज्ञात में डिस्पोज ऑफ कर दी गई थी। वहीं, पुलिस की टीमें 27 अगस्त तक भाजपा नेता रणधीर यादव को चित्रकूट में ढूंढती रही। गुरुवार को जब पुलिस ने रणधीर यादव के दोस्त राम सिंह को पकड़ा, तो उसने पूरी बात कबूल की। उसने 22 अगस्त को ही हत्या करके लाश प्रयागराज के पूरामुफ्ती इलाके में फेंकने की बात बताई। इसके बाद पुलिस अफसरों के भी होश उड़ गए हैं। DCP गंगानगर कुलदीप गुणावत ने गुरुवार शाम को बताया कि पुलिस को 8 टुकड़ों में लाश मिली थी। उसकी शिनाख्त की गुंजाइश नहीं बची थी। रणधीर सिंह यादव की हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई है। रणधीर के मुख्य आरोपी डॉ. उदय की पत्नी से अवैध संबंध थे। इस मामले में राम सिंह यादव और डॉ. उदय की सास लीला यादव को गिरफ्तार किया गया है। डॉ. उदय की तलाश में टीमें छापेमारी कर रही हैं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि स्कॉर्पियो में ही रणधीर के सिर पर हमला करने के बाद गला दबाकर मार दिया था। इसके बाद लाश को ट्रेन के आगे रख दिया था। जिससे सब कुछ खत्म हो जाए और लाश की शिनाख्त न होने पाए। 24 अगस्त को पूर्व जिला पंचायत सदस्य की स्कॉर्पियो चित्रकूट के जंगल में मिली थी। 23 अगस्त को उनकी पत्नी ने राम सिंह समेत 2 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। अब जानिए पूरा मामला... प्रयागराज से पूर्व जिला पंचायत सदस्य और भाजपा नेता रणधीर यादव मोहम्मदपुर हथिगंहा के रहने वाले थे। उनके पिता राम अभिलाष यादव सूबेदार रह चुके हैं। पत्नी बबली यादव वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य हैं। 22 अगस्त (शुक्रवार) की रात रणधीर यादव नवाबगंज बाजार में एक ढाबे पर देखे गए थे। उसके बाद से वह लापता हो गए थे। तभी से उनका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ था। रणधीर यादव की तलाश के दौरान पुलिस को पता चला था कि उनका जानने वाला राम सिंह भी लापता है। राम सिंह पीडल्यूडी का कर्मचारी है। प्रयागराज पुलिस जांच में जुटी थी। 24 अगस्त को रणधीर यादव की स्कॉर्पियो चित्रकूट के देवांगना के पास लावारिस हालत में मिली थी। स्कॉर्पियो से नंबर प्लेट गायब थी, लेकिन कागजात मिल गए थे। प्रयागराज के एसीपी वरुण कुमार के नेतृत्व में 2 टीमें चित्रकूट पुलिस के साथ जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रही थीं। अपहरण के इस सनसनीखेज मामले में अवैध संबंधों की कहानी सामने आ रही थी। पूछताछ, कॉल डिटेल, सोशल मीडिया अकाउंट और सर्विलांस से जो जांच हुई, उससे भाजपा नेता के एक महिला से करीबी रिश्तों की बात पता चली थी। इसी को लेकर जांच आगे बढ़ रही थी। पत्नी ने दो लोगों पर FIR कराई थी जिला पंचायत सदस्य बबली यादव ने पति रणधीर यादव के अपहरण की FIR करते हुए 2 लोगों को नामजद किया था। इसमें एक नाम राम सिंह और दूसरा डॉ. उदय (कंपाउंडर) का था। शक की सुई इन्हीं दोनों पर थी। दरअसल, करीब एक महीना पहले डॉ. उदय की पत्नी की मौत हो गई थी। कहा जा रहा है कि उसने सुसाइड कर लिया था। हालांकि, शव का पोस्टमॉर्टम नहीं कराया गया था। तब भाजपा नेता रणधीर यादव और उसके दोस्त डॉ. उदय के बीच तकरार हुई थी। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उदय की पत्नी की मौत को लेकर रणधीर यादव पर टिप्पणी भी की थी। जांच से ये बात साफ हो रही थी कि डॉ. उदय ने अपने करीबी राम सिंह के साथ मिलकर रणधीर को अगवा कर लिया था। मोबाइल की आखिरी लोकेशन चित्रकूट में मिली थीपुलिस ने रणधीर यादव और राम सिंह के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की थी। डिटेल निकाली तो कुछ अहम जानकारी सामने आई थी। राम सिंह की लास्ट लोकेशन चित्रकूट में मिली थी, जबकि रणधीर यादव की लास्ट लोकेशन फाफामऊ (प्रयागराज) थी। जिला पंचायत सदस्य अभिषेक यादव ने कहा- जो घटना रणधीर यादव के साथ हुई, उससे पूरा जिला पंचायत परिवार आहत है। प्रशासन को जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई करनी होगी। वहीं, अन्य सदस्यों ने भी कहा था कि रणधीर यादव ने पूर्व में भाजपा के वरिष्ठ नेता वीके सिंह को जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्हें न्याय नहीं मिला, तो आत्मदाह करेंगे। भाजपा नेता की पत्नी ने की थी डिप्टी सीएम केशव मौर्य से मुलाकातरणधीर यादव की पत्नी बबली यादव पंचायत सदस्यों के साथ लखनऊ पहुंची थीं। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात कर पति के मामले में कार्रवाई की मांग की थी। ----------------------- यह खबर भी पढ़ें नोएडा में निक्की, उसका पति अलग-अलग सोते थे; कमरे में दो बिस्तर मिले; 6 सबूतों पर पुलिस की जांच पहला- विपिन और निक्की के बीच 21 अगस्त को विवाद हुआ, परेशान होकर निक्की ने खुद को आग लगा ली। दूसरा- विपिन ने निक्की से झगड़ा किया। गुस्से में उसने निक्की पर थिनर छिड़का और आग लगा दी। पढ़िए पूरी खबर

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 8:42 am

आगर मालवा में घना कोहरा, दृश्यता 100 मीटर तक सीमित:सड़क पर लाइट जलाकर वाहन चलाते ड्राइवर; कोहरे से खेतों में खड़ी फसलें प्रभावित

आगर मालवा में गुरुवार रात से मौसम ने करवट ले ली। देर रात से छाए घने कोहरे ने शुक्रवार सुबह पूरे इलाके को ढक लिया। सुबह के समय दृश्यता मात्र 100 मीटर तक सीमित हो गई। जिससे लोगों को आवाजाही में में परेशानी का सामना करना पड़ा। वाहनों को लाइट जलाकर सावधानी से चलना पड़ा सड़कों पर वाहन चालकों को लाइट जलाकर सावधानी से चलना पड़ रहा है। जिले में पिछले तीन दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही थी। बारिश के कारण पहले से ही मौसम में ठंडक थी। कोहरे ने इस ठंडक को और बढ़ा दिया है। सुबह के समय हल्की ठंडी हवाओं के साथ कोहरे की घनी परत से वातावरण में नमी और ठिठुरन महसूस की गई। किसानों को फसलों के नुकसान का खतरा बढ़ा मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बारिश के साथ कोहरा फसलों को नुकसान पहुंचा सकता है। खेतों में खड़ी सोयाबीन, मक्का और अन्य फसलें नमी से प्रभावित हो सकती हैं। कोहरे की अधिकता से पौधों में रोग फैलने का खतरा भी है। किसान मौसम के अगले बदलाव पर नजर बनाए हुए हैं।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 8:40 am

करंट से मजदूर की मौत...रेलवे-अफसरों ने छुपाया, हाईकोर्ट नाराज:GM से 3 दिन में मांगा-जवाब, हाइटेंशन तार में झुलसा था, शव रखकर प्रदर्शन करेंगे परिजन

बिलासपुर के रेलवे कोचिंग यार्ड में ट्रेन की सफाई करते समय ठेका मजदूर की करंट में झुलसने से मौत हो गई। इसे लेकर चल रहे बवाल पर हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है। चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा और जस्टिस बीडी गुरु की डिवीजन बेंच ने रेलवे के रवैए पर सख्त नाराजगी जताई है। साथ ही रेलवे के जीएम को तीन दिन में शपथपत्र के साथ जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं। दूसरी तरफ रेलवे के अधिकारी ठेका श्रमिक की मौत की जानकारी हाईकोर्ट से छिपाते रहे। अब नाराज परिजनों ने शव रखकर डीआरएम ऑफिस के सामने प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। रेलवे में OHE तार की करंट से झुलसे ठेका श्रमिक के इलाज को लेकर पिछले तीन दिन से बवाल मचा रहा। आखिरकार, गुरुवार को ठेका श्रमिक की मौत हो गई। लेकिन, रेलवे प्रबंधन उसके इलाज और मुआवजे को लेकर आनाकानी कर रहा है। जिसके चलते परिजनों में आक्रोश है। इधर, हाईकोर्ट ने इस मामले को संज्ञान में लेकर जनहित याचिका के रूप में सुनवाई शुरू की है। जानिए कैसे हुआ हादसा जांजगीर-चांपा जिले के मुलमुला निवासी प्रताप बर्मन रेलवे में ठेका श्रमिक था। वो कोचिंग डिपो में इलेक्ट्रिशियन का काम कर रहा था। 23 अगस्त को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के एक्स्ट्रा कोच का एसी सुधारते समय प्रताप बर्मन OHE तार की करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजन का आरोप है कि, बिजली सप्लाई बंद किए बगैर ही प्रताप को कोच के ऊपर चढ़ा दिया गया था। सुरक्षा से खिलवाड़, अफसर और ठेकेदार की लापरवाही के चलते ये हादसा हुआ। रेल अफसरों ने हाईकोर्ट को नहीं दी मौत की जानकारी अब चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस बीडी गुरु की डिवीजन बेंच ने सुनवाई करते हुए एस-ईसीआर के जीएम और डीआरएम को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जोड़ने के निर्देश दिए। महज 15-20 मिनट में जुड़े जीएम पर रेलवे के रवैये पर सख्त नाराजगी जताई। वहीं, इस दौरान रेलवे के अफसर ठेका श्रमिक की मौत और अपोलो हॉस्पिटल में परिजन और ग्रामीणों के हंगामे की जानकारी को हाईकोर्ट से छिपाते रहे। उन्होंने कोर्ट को नहीं बताया कि कर्मचारी की मौत हो गई है। डिवीजन बेंच ने रेलवे को तीन दिन का समय दिया है। इस दौरान जीएम को शपथपत्र दाखिल करना होगा, जिसमें घटना की पूरी जानकारी, इलाज और मुआवजे का विवरण और ठेकेदार पर की गई कार्रवाई का ब्योरा होना चाहिए। मामले की अगली सुनवाई 2 सितंबर को होगी। गुस्साए लोगों ने रात में डीआरएम ऑफिस के सामने किया प्रदर्शन मृतक प्रताप बर्मन के परिजन नौकरी और मुआवजे की मांग करते रहे। इसे लेकर अपोलो अस्पताल में हंगामा होता रहा। इसके चलते उसके शव का पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका है। वहीं, गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने गुरुवार की रात डीआरएम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। देर रात सभी लोग वहीं पर बैठे रहे। जहां पामगढ़ की विधायक शेष राज हरवंश भी धरना स्थल पहुंच गई। नाराज परिजनों ने शुक्रवार को शव रखकर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। पत्नी ने कहा- हमारा तो सब कुछ चला गया डीआरएम कार्यालय के सामने धरने पर बैठी उसकी पत्नी खुशबू बर्मन का कहना है कि, हादसे ने उसका पति छीन लिया है। गोद में मासूम बच्चा है। अब हमारा क्या होगा। हम कैसे अपने आप को पालेंगे। इसलिए रेलवे मुआवजा और नौकरी दे। बच्चे की पढ़ाई की भी जिम्मेदारी ले। जब तक मांग पूरी नहीं होगी हम यहां से नहीं हटेंगे। परिवार के अन्य लोगों ने कहा कि, जब तक मांग पूरी नहीं होगी हम यहां से नहीं हटेंगे। आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव को लेकर यहीं पर धरना देंगे। धरना स्थल पर मुलमुला और पामगढ़ क्षेत्र में बहुत सारे लोग मौजूद रहेंगे। विधायक बोलीं- रेलवे और ठेकेदार ने बरती लापरवाही पामगढ़ की विधायक शेष राज हरवंश का कहना है कि, जिस दिन हादसा हुआ उसी दिन मैंने अपोलो अस्पताल पहुंचकर प्रबंधन से चर्चा कर बेहतर इलाज के लिए कहा था। रेलवे प्रशासन और ठेकेदार ने लापरवाही बरती। उन्हें हर दिन के इलाज का पैसा जमा करवाना था जो उन्होंने नहीं किया। परिजन शुरू से यही मांग कर रहे थे कि इलाज का खर्च रेलवे या ठेकेदार उठाए, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। नतीजा यह हुआ कि गंभीर रूप से झुलसे प्रताप बर्मन की मौत हो गई। उसके बाद भी अफसर आकर बात नहीं करना चाह रहे हैं। शाम को मैंने डीआरएम के पास सूचना भेजी थी, उन्होंने बातचीत करने के लिए अपने कक्ष में बुलवाया भी था लेकिन परिजनों और ग्रामीणों की मांग की थी कि वे मौके पर आकर सभी के सामने बात करें। लेकिन अफसर नहीं आए। इसलिए सभी यहीं पर धरने पर बैठे हैं। ........................................ इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए... हाईटेंशन तार से झुलसा युवक, सुरक्षा-इंचार्ज पर FIR:बारिश में वंदेभारत का AC ठीक करने चढ़ाया, चालू कर दी बिजली-लाइन; 15 मिनट तक तड़पता रहा छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रेलवे कोचिंग डिपो में हुए हादसे में घायल युवक की मौत हो गई है। ठेका श्रमिक शनिवार को वंदे भारत के एक्स्ट्रा कोच का एसी ठीक करते समय 133KV हाईटेंशन तार की चपेट में आकर झुलस गया था। रेलवे ने इस हादसे की जांच के लिए रेलवे ने 5 सदस्यीय कमेटी बनाई है। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 8:39 am

1 सितंबर से 10 बजे तक खुला रहेगा सराफा बाजार:चौपाटी मुक्त सराफा अभियान शुरू, व्यापारियों ने भरे समर्थन फॉर्म

सराफा चौपाटी को शिफ्ट करने की मांग को लेकर सराफा व्यापारी एसोसिएशन ने मोर्चा संभाल लिया है। एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि 1 सितंबर से सराफा बाजार रात 10 बजे तक खुला रहेगा, ताकि चौपाटी की भीड़ के बिना व्यापार को बढ़ावा मिल सके। हालांकि पहले यह निर्णय गुरुवार से ही लागू करने का विचार था, लेकिन व्यापारियों और पदाधिकारियों से चर्चा के बाद इसे 1 सितंबर से लागू करने का निर्णय लिया गया। इस फैसले के समर्थन में व्यापारियों से स्वेच्छा से समर्थन फॉर्म भरवाए जा रहे हैं। गुरुवार को 80 से अधिक फॉर्म 'बड़ा सराफा' क्षेत्र से इक्ट्ठा किए गए, जबकि बाकी फॉर्म शुक्रवार को लिए जाएंगे। समर्थन फॉर्म एकत्र कर रहे पदाधिकारी कुछ दिन पहले एसोसिएशन ने सराफा व्यापारियों के साथ एक बैठक की थी। इसमें व्यापारियों को समर्थन फॉर्म वितरित किए गए थे, जिनमें लिखा था, मैं एसोसिएशन के चौपाटी मुक्त सराफा अभियान का समर्थन करता हूं। मैं बिना किसी दबाव के यह निश्चय करता हूं कि 1 सितंबर से अपनी दुकान/कॉम्प्लेक्स के बाहर किसी भी तरह की चौपाटी या अस्थायी दुकान संचालित नहीं होने दूंगा। इस फॉर्म में व्यापारियों को अपना नाम, फर्म का नाम, मोबाइल नंबर और दुकान की सील लगाकर फॉर्म वापस करना था। गुरुवार से पदाधिकारियों ने यह फॉर्म एकत्र करना शुरू कर दिए हैं। चौपाटी एसोसिएशन के पदाधिकारी मिले सराफा एसोसिएशन से गुरुवार को सराफा चौपाटी एसोसिएशन के पदाधिकारी, सराफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मिलने पहुंचे। चौपाटी लगाने के विषय में चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि चौपाटी एसोसिएशन के पदाधिकारी इस मसले में कोई बीच का रास्ता निकालना चाहते हैं। चौपाटी एसोसिएशन के अध्यक्ष राम गुप्ता ने बताया कि उन्होंने सराफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों से बात की और चौपाटी के कारण आ रही समस्याएं समझीं। चौपाटी के समय को लेकर भी चर्चा की गई। हमारी यही कोशिश है कि इस मुद्दे का कोई समझौता आधारित समाधान निकले। ये खबर भी पढ़ें... सराफ व्यापारी बोले-चौपाटी नहीं तो हमें शिफ्ट करो इंदौर में रात में लगने वाली सराफा चौपाटी का विरोध जारी है। सराफा व्यापारी यहां लगने वाली चौपाटी को शिफ्ट करने की मांग कर रहे हैं। व्यापारियों की महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ हुई बैठक में भी लिया गया निर्णय व्यापारियों को रास नहीं आ रहा है। वे चाहते हैं कि यहां चौपाटी न लगे। पढ़े पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 8:38 am

जेल में HIV-संक्रमित हुआ तो मंदिरों में करने लगा चोरी:30 से ज्यादा मंदिर के ताले तोड़े, कैश चुराया, बोला- इसके लिए भगवान जिम्मेदार

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 30 से ज्यादा मंदिरों में चोरी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शख्स केवल मंदिरों को ही निशाना बनाता था। इसकी वजह सामने आई तो पुलिस भी हैरान रह गई। आरोपी ने बताया कि 2011-12 में मारपीट के मामले में वह जेल में था। इस दौरान वह ह्यूमन इम्यूनोडेफिशिएंसी वायरस (HIV) से संक्रमित हो गया। इसके लिए उसने भगवान को जिम्मेदार माना। जेल से छूटने के बाद उसने मंदिरों में चोरी करना शुरू कर दिया। इन 10 सालों में उसने दुर्ग-भिलाई जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के 30 से ज्यादा मंदिरों के ताले तोड़े। इस दौरान चोरी करने से पहले वह भगवान को प्रणाम करता, फिर चोरी के बाद हाथ जोड़कर बाहर निकलता। आरोपी कभी भी सोने-चांदी या गहने नहीं चुराता था, क्योंकि उसे पकड़े जाने का डर था। चोरी का CCTV वीडियो भी सामने आया है। पहले देखिए ये तस्वीरें- अब जानिए कैसे हुआ खुलासा दरअसल, 23-24 अगस्त की रात नेवई थाना क्षेत्र के जैन मंदिर में चोरी हुई थी। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। CCTV फुटेज और त्रिनयन एप की मदद से पुलिस ने सागर उपाध्याय (परिवर्तित नाम) को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने जुर्म स्वीकार किया। आरोपी के पास से 1282 रुपए के सिक्के और स्कूटी बरामद किया गया है। मंदिर प्रबंधन के अनुसार दान पेटी में करीब 60 हजार रुपए थे। जानकारी के मुताबिक आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थानों में चोरी के 10 से ज्यादा केस दर्ज है। वारदात से पहले करता था रेकी पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी अब तक नेवई, सुपेला, पद्मनाभपुर, भिलाई भट्ठी और भिलाई नगर थाना क्षेत्र में 30 से अधिक मंदिरों में वारदात को अंजाम दे चुका है। वह हर वारदात से पहले मंदिर की रेकी करता था। फिर कपड़े बदलकर पैदल मंदिर जाता और ताले तोड़कर दान पेटी से कैश और सिक्के चुरा लेता था। कैमरों से बचने के लिए गलियों से जाता था वारदात के बाद दोबारा कपड़े बदलकर अपनी स्कूटी से गलियों के रास्ते निकल जाता, ताकि CCTV कैमरों से बच सके। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ के चोरी की धारा के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पहले मंदिर में मूर्तियों को करता था प्रणाम इस मामले में CSP सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि जेल में रहने के दौरान वह HIV से संक्रमित हो गया था, जिसके लिए वह भगवान को जिम्मेदार मानने लगा। तभी से उसने मंदिरों को ही निशाना बनाना शुरू कर दिया। .................................. क्राइम से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें... रायगढ़ में चोरी करने पहुंचे चोरों का VIDEO:राधिका रेसीडेंसी के 3 बंद घरों के ताले तोड़े, 4 लाख की नकदी और जेवर लेकर फरार छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाकर नगदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की घटना का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें चोर मुंह पर गमछा बांधे हुए दिखाई दे रहे हैं। फुटेज में साफ दिख रहा है कि चार चोर घर में घुसे और सामान चुराकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है। घटना जूटमिल थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 8:36 am

जींद में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक आज:मंत्री महिपाल ढांडा होंगे शामिल, कन्यादान-होटल में अनैतिक कार्यों समेत 15 शिकायतें पर सुनवाई होगी

जींद में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक आज दोपहर बाद तीन बजे होगी। इसमें कमेटी के चेयरमैन व शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा लोगों की समस्याएं सुनेंगे। बैठक में करीब 15 शिकायतें रखी जाएंगी। इसमें 13 शिकायतें पहले से ही लंबित हैं। इससे पहले दो बार यह मीटिंग स्थगित हो चुकी है। ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में होने वाली सुनवाई में पहली शिकायत पुरानी काठमंडी निवासी विजय की है। विजय ने अपनी बेटी की शादी जनवरी 2024 में की थी। अभी तक उसे कन्यादान राशि नहीं मिली है। पिछली बैठक में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कमेटी के दो सदस्यों को भी जांच के लिए नियुक्त किया था। इसके बावजूद अभी तक विजय की शिकायत का समाधान नहीं हुआ है। शिकायत पर की जा रही खानापूर्ति विजय कुमार ने बताया कि एक बार कमेटी के सदस्यों ने कार्यालय में बुलाया था। तब हिसार के एक अधिकारी से बात करवाई गई। उन्होंने कहा कि यह आवेदन बोर्ड को ही करना होगा। ऐसे में अभी तक उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। नरवाना रोड पर चल रहे एक होटल पर कार्रवाई के लिए लगाई गई शिकायत भी अभी लंबित है। आसपास के लोगों ने आरोप लगाए हैं कि होटल में अनैतिक कार्य हो रहे हैं। इससे कॉलोनी के बच्चों पर बुरा असर पड़ता है। इसमें प्रशासन द्वारा की गई जांच में कई अनियमितताएं पाई गई हैं। इसके तहत जांच पुलिस विभाग को दी गई थी। ऐसे में पुलिस ने रिपोर्ट में पाया कि यह भवन 300 वर्ग गज से कम है। होटल पर हो सकती है कार्रवाई ऐसे में हरियाणा फायर सर्विस एक्ट तहत एनओसी के दायरे में नहीं आती। जनहित व फायर सेफ्टी के मद्देनजर मालिक द्वारा प्राथमिक फायर सेफ्टी उपकरणों की व्यवस्था जरूरी है, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। फायर सेफ्टी यंत्र नहीं लगवाए गए हैं। न ही फायर ब्रिगेड विभाग से इस विषय में कोई एनओसी नहीं ली गई है। नगर परिषद की रिपोर्ट में बताया गया है कि होटल की इस बिल्डिंग का नगर परिषद द्वारा कोई भी नक्शा स्वीकृत नहीं किया गया। होटल व व्यवसायिक भवन का निर्माण तीन -चार साल पहले किया गया है। साथ ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से भी एनओसी नहीं ली गई है। ऐसे में कार्रवाई की जा सकती है।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 8:35 am

जम्मू-पंजाब में बाढ़ के चलते आज 38 ट्रेने रद्द:लुधियाना, जालंधर से होते हुए पठानकोट जानी थी; इनमें वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल

जम्मू और पंजाब में बाढ़ के कारण जम्मू रूट की 38 ट्रेनें शुक्रवार के लिए रद्द कर दी गई हैं। इनमें वंदे भारत एक्सप्रेस (26406-05), श्री शक्ति सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22462) सहित अन्य ट्रेने प्रभावित रहेंगी। इसके अलावा कुछ ट्रेनों को बीच रास्ते से ही वापस भेजा जा रहा है। इससे यात्रियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार रद्द की गई ट्रेनों में शालीमार एक्सप्रेस, भगत दी कोठी-जम्मूतवी एक्सप्रेस, अजमेर जंक्शन जम्मू तवी पूजा एक्सप्रेस, कानपुर सेंट्रल जम्मू तवी एक्सप्रेस, नदीम जम्मू तवी, कोलकाता टर्मिनल जम्मू तवी, कोलकाता टर्मिनल जम्मू तवी, जम्मू तवी, हावड़ा जंक्शन जम्मू तवी, न्यू दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा, अमृतसर श्री माता वैष्णो देवी कटरा, नई दिल्ली श्री माता वैष्णो देवी कटरा। साथ ही साथ कालका श्री माता वैष्णो देवी कटरा, ऋषिकेश श्री माता वैष्णो देवी कटरा, नई दिल्ली श्री माता वैष्णो देवी कटरा, सूबेदारगंज श्री माता वैष्णो देवी कटरा, गाज़ीपुर सिटी श्री माता वैष्णो देवी कटरा, गाजीपुर सिटी 1 श्री माता वैष्णो देवी कटरा, डॉ. अम्बेडकर नगर श्री माता वैष्णो देवी कटरा, कन्याकुमारी श्री माता वैष्णो देवी कटरा, जम्मू तवी-बरोनी जंक्शन रद्द कर दी गई है।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 8:34 am

पुलिस ने तांत्रिक दोस्तों को उठाया, तो लौट आया युवक:9 दिन से था लापता, अज्ञात शव को विकास का मानकर डीएनए टेस्ट की तैयारी में थी पुलिस

ग्वालियर के माधौगंज थाना चौराहे से 20 अगस्त को लापता हुआ विक्की उर्फ विकास शिवहरे 28 अगस्त की शाम को घर लौट आया। युवक ने लापता होने के दो दिन बाद परिजनों को एक वीडियो भेजा था, जिसमें खुद पर कर्ज होने से परेशान होने की बात कही थी। पुलिस युवक को पूछताछ के लिए आज बुलाएगी। लापता की सूचना के बाद पुलिस युवक की तलाश में जुटी थी, तभी 24 अगस्त को पनिहार थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रैक से एक डीकंपोज बॉडी मिली। विकास के परिजन उसकी पहचान नहीं कर पाए, तो पुलिस उसके डीएनए टेस्ट की तैयारी कर रही थी। पुलिस को यह भी पता चला कि विकास तांत्रिक दोस्तों के संपर्क में था और धन खोजने के प्रयास में लगा था। पुलिस ने गुरुवार को जैसे ही तांत्रिक दोस्तों को हिरासत में लिया। विकास सामने आ गया। शहर में ही मौजूद था विकास तफतीश के दौरान पुलिस ने ग्वालियर बस स्टैंड के पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो विकास 24 अगस्त को वहीं घूमता नजर आया। जिससे पुलिस को भरोसा हो गया था कि विकास शहर में ही है। माधौगंज थाना इंचार्ज दिव्या तिवारी ने बताया कि युवक परिजनों को बिना बताए कहीं चला गया था। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद उसके तांत्रिक दोस्तों को थाने लगा गया, तो शाम को विकास भी सामने आ गया। अब उसे पूछताछ के लिए बुलाएंगे।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 8:33 am

दौसा में पीएम श्रम योगी मानधन योजना में 3215 रजिस्ट्रेशन:असंगठित श्रमिकों को मिलता है 2 लाख तक का बीमा और 3 हजार की पेंशन

सरकार की ओर से ई-श्रम एवं प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना शुरू की गई है। इसमें असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिकों को रजिस्ट्रेशन कराने पर 2 लाख तक का दुर्घटना बीमा निशुल्क मिलेगा। इस योजना में दौसा जिले में अभी तक 3,96,475 लाभार्थी और पीएमएसवाईएम में 3215 पंजीकरण हो चुके हैं। दोनों योजनाओं में पंजीकरण कराने के लिए ई मित्र पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इस योजना के लिए असंगठित कामगार जैसे रिक्शा चालक, फेरीबाला, लेबर, घरेलू कामगार, दर्जी, पान वाले, छोटी दुकानों वाले या इसी तरह के अन्य कामगार जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष एवं मासिक आय 15 हजार या इससे कम हो पात्र होंगे। योजना के लिए आधार कार्ड एवं बैंक खाते की आवश्यकता होगी। असंगठित श्रमिक जिनकी आयु 16-59 वर्ष हैं वे इस योजना के पात्र हैं। साथ ही जो आयकर नहीं देते तथा ईएसआई, पीएफ या एनपीएस योजना के सदस्य नहीं है। जिले में अभी तक 3 लाख 96 हजार 475 लाभार्थी और पीएमएसवाईएम में 3215 पंजीकरण हो चुके हैं। दोनों योजनाओं में पंजीकरण कराने के लिए ई मित्र पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। योजना में केंद्र सरकार आपके साथ बराबर का योगदान करेगी। यह योजना एक अंशदाय पेंशन योजना है, जिसके तहत धारकों को 60 वर्ष की आयु से आजीवन भुगतान न्यूनतम 3 हजार रुपए प्रति माह की निश्चित पेंशन मिलेगी। यह श्रमिकों एवं असंगठित कामगारों के लिए लाभदायक है। योजना के तहत यदि कोई पंजीकृत श्रमिक दुर्घटना का शिकार होता है, तो उसे मृत्यु या स्थायी रूप से शारीरिक विकलांगता पर 2 लाख का बीमा मिलेगा। साथ ही इसके माध्यम से श्रमिकों को सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ भी मिलेगा।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 8:28 am

कुत्ते के काटने के 28 दिन बाद युवक की मौत:परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप; मां बोली- बेटे को इंजेक्शन नहीं लगाया

मेरा बेटा शाहरुख हुसैन अच्छा भला था। उसे कोई तकलीफ नहीं थी। प्रतिदिन वह सुबह जल्दी उठकर मंडी में हम्माली करने जाता था। 31 जुलाई की सुबह वह मंडी जाने के लिए घर से पैदल निकला। सुबह करीब 5.30 बजे सायर चबूतरा पर कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। दाहिना पैर के घुटने के नीचे इतना जोरदार काटा की उसका मांस निकल गया। शुरुआत में सही इलाज मिल जाता तो आज हमें यह दिन देखने को नहीं मिलता। हमारा बच्चा हमारे हाथों से नहीं जाता। उसके तीन बच्चे अनाथ नहीं होते। किराए के मकान में रहकर हम्माली करता था। अब उसके तीन बच्चे को कौन पालेगा। आंखों में आंसू के साथ यह दर्द उस पिता का था जिसने अपने जवान बेटे को कुत्ते के काटने से खोया है। पिता नासिर हुसैन ने जिला अस्पताल से लेकर रतलाम के शासकीय डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय मेडिकल कॉलेज में समय पर इलाज नहीं करने व कुत्ते के काटने के बाद घाव पर लगाने वाला इंजेक्शन नहीं लगाने का आरोप लगाया है। जिससे उसे रैबीज के सिंप्टम्स आ गए। मौत के तीन दिन पहले वह हवा से डरने लगा था। पानी पीने में भी डर रहा था, खाना-पीना छोड़ दिया था। मुहं से लार टपक रही थी। दैनिक भास्कर की पड़ताल में परिजनों ने जिम्मेदारों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है, पढ़िए यह रिपोर्ट रतलाम शहर के अशोक नगर में रहने वाला शाहरुख (30) पिता नासिर हुसैन सैलाना बस स्टैंड सब्जी मंडी में सुबह हम्माली करता था और दिन में वह ऑटो रिक्शा चलाता था। 31 जुलाई की सुबह मंडी पैदल जाते समय उसे सायर चबूतरा पर कुत्ते ने काट लिया। पिता नासिर हुसैन व इनके दोस्त इरफान जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार कर कहा कि हमारे पास घाव पर लगाने वाला इंजेक्शन नहीं है। वह 16 हजार रुपए का आता है। 72 घंटे में इंदौर ले जाने को कहा। फिर वहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। सुबह वहां पर इंजेक्शन बॉटल में लगाया। 4 से 5 घंटे भर्ती रखा, फिर शाम 5 बजे छुट्‌टी कर दी। अगले दिन से बेटा अपने काम पर जाने लगा। 23 अगस्त को बिगड़ी तबीयत 23 अगस्त को शाहरुख के पैर में दर्द होने लगा। मंडी से वह घर लौटा। परिजनों को बताया, तब पिता नासिर हुसैन व भाई मोहम्मद शाहिद उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर उसे एडमिट कर दिया। इससे उसे थोड़ा बहुत आराम मिला। लेकिन, बाद में फिर इसकी तबीयत बिगड़ी। हॉस्पिटल के डॉक्टर अंकित जैन को अलग से प्राइवेट बताया। उन्होंने इसे जिला अस्पताल में ही भर्ती रखा। मंगलवार शाम (26 अगस्त) को फिर तबीयत बिगड़ी। शरीर सुन होने लगा। तब डॉक्टर को फिर से बताया तो कहा कि नस की तकलीफ है। कुत्ते के काटने की तकलीफ नहीं बताई। अगले दिन कहा कि कुत्ते के काटने से नस दब गई है। फिर से बेटे को बॉटल व इंजेक्शन लगाए गए। आईसीयू में एडमिट कर दिया। पहले दाहोद फिर अहमदाबाद लेकर गए पिता ने बताया कि 26 अगस्त को रैबीज के लक्षण दिखने पर जिला अस्पताल से बेटे को फिर से मेडिकल कॉलेज रेफर किया। हम उसे वहां नहीं ले जाते हुए रात 3 बजे प्राइवेट गाड़ी कर गुजरात के दाहोद के जाइडस हॉस्पिटल लेकर गए। वहां से हमें इंदौर या अहमदाबाद जाने को कहा। हम दोपहर 12 बजे अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल लेकर गए। वहां से कहां की आखरी स्टेज है, अब कोई इलाज नहीं हो सकता। इसके बाद उसे दोपहर 3 बजे अहमदाबाद में ही प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर गए। जहां पांव का घाव व शरीर की हरकत को देख डॉक्टरों ने कहा कि रैबीज का जहर शरीर में चढ़ गया है। अब इसका कोई इलाज नहीं है, घर जाने को कह दिया। शाम 5 बजे अहमदाबाद से वापस निकले। रात में मेघनगर पहुंचते ही बेटे ने दम तोड़ दिया। भाई ने कहा इंजेक्शन घाव पर नहीं लगाया शाहरुख के भाई मोहम्मद शाहिद ने बताया कि जब 31 जुलाई को भाई को अस्पताल ले जाया गया था, तब गुजरात के डॉक्टरों ने यह जानना चाहा कि उसे इंजेक्शन सही तरीके से लगाया गया था या नहीं। तब शाहरुख ने खुद बताया था कि इंजेक्शन शरीर पर नहीं, बल्कि बॉटल में लगाया गया था और उसी दिन शाम को छुट्टी भी दे दी गई थी। गुजरात के डॉक्टरों ने स्पष्ट कहा कि मेडिकल कॉलेज की लापरवाही रही, क्योंकि जब कुत्ते का काटा हुआ घाव बड़ा होता है, तो खास इंजेक्शन (इम्यूनोग्लोबुलिन) घाव के पास लगाया जाना जरूरी होता है। यह इंजेक्शन प्राइवेट में 16 से 17 हजार रुपये का आता है। शाहरुख को यह इंजेक्शन नहीं लगाया गया, जिससे इंफेक्शन पूरे शरीर में फैल गया। भाई ने बताया कि शाहरुख के आखिरी दिनों में वह हवा से डरने लगा था, मुंह से लार टपक रही थी। अब तक उसे तीन इंजेक्शन ही लगाए गए थे, जबकि चौथा और आखिरी इंजेक्शन 28 अगस्त को लगना था, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो गई। मां की आंखों में आंसू, बच्चे व पत्नी सदमे शाहरुख की मां रजिया बी की आंखों से आंसू रुक नहीं रहे थे। वह बार-बार रोते हुए कहती रहीं कि मेरे बेटे के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं, अब उन्हें कैसे पालूंगी, क्या खिलाऊंगी। वह मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहती रहीं कि मेरे बेटे को घाव पर लगाने वाला इंजेक्शन नहीं दिया गया, सिर्फ कह दिया कि इंजेक्शन लगा दिया है, लेकिन सच में लगाया ही नहीं। शाहरुख के तीन बच्चे हैं—बड़ी बेटी साजिया (9), बेटा फैज अली (7) और छोटी बेटी नाजिया (4)। तीनों बच्चे अपने दादा-दादी के पास गुमसुम बैठे थे, जबकि पत्नी घर पर सदमे में थी और कुछ बोल पाने की हालत में नहीं थी। आरएमओ बोले- हाइड्रोफोबिया के लक्षण थे जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ. अभिषेक अरोरा ने बताया कि शाहरुख को 23 अगस्त की दोपहर 1.47 बजे परिजन अस्पताल लेकर आए थे। उस समय परिजनों ने घबराहट, उल्टी और पैर में सूजन की शिकायत बताई थी। डॉक्टर ने मरीज को मानसिक चिकित्सक को दिखाने और हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी, लेकिन परिजनों ने लिखित रूप में अस्पताल में ही इलाज कराने की बात कही। 26 अगस्त को शाहरुख की हालत और बिगड़ गई और रैबीज के लक्षण, जैसे हाइड्रोफोबिया (हवा और पानी से डर), सामने आने पर रात 11.50 बजे उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। डॉ. अरोरा ने यह भी स्पष्ट किया कि अस्पताल में घाव पर लगाने वाला इम्यूनोग्लोबिन इंजेक्शन स्टॉक में नहीं था, इसलिए शुरू में ही प्राथमिक उपचार कर मरीज को मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया था। बिना भर्ती के इंजेक्शन ही नहीं लगता- प्रभारी सुपरिटेडेंट रतलाम के शासकीय डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय मेडिकल कॉलेज के प्रभारी सुपरिटेडेंट डॉ. अतुल कुमार ने बताया कि 31 जुलाई की सुबह 7.46 बजे पेशेंट को भर्ती किया था। भर्ती करने पर ही घाव वाला इंजेक्शन इशू होता और पेशेंट को लगाया जाता है। उस दिन भी यहीं प्रोसेस की गई थी। उस दिन 5 से 6 लोग कुत्ते के काटने से आए थे। प्रॉपर रूप से इंजेक्शन लगाया था। प्रतिदिन 20 केस कुत्ते काटने के आ रहे रतलाम जिला अस्पताल में प्रतिदिन करीब 20 से 25 लोग कुत्ते के काटने के शिकार होकर जिला अस्पताल पहुंच रहे है। 50 से 70 लोग कुत्ते के शिकार के बाद इंजेक्शन लगाने वाले पहुंच रहे है। जिला अस्पताल के डॉक्टरों की माने तो एक माह में करीब 700 लोगों को शहर में कुत्ते काट रहे है। आखिर क्या है इम्युनोग्लोबिन इंजेक्शन इम्युनोग्लोबिन इंजेक्शन कुत्ते द्वारा काटने के बाद बड़े घाव होने पर उसके पास लगाया जाता है। जिससे रैबीज नहीं फैलता है। इंजेक्शन की 70 प्रतिशत मात्रा घाव पर तो 30 प्रतिशत हाथ पर इंजेक्शन के रूप में लगाया जाता है। यह इंजेक्शन रतलाम के जिला अस्पताल में है नहीं। जब भी कोई मरीज आता है तो उसे प्राइवेट खरीद कर लाना पड़ता है या फिर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जाता है। आर्थिक सहायता व बच्चों की पढ़ाई की चिंता शाहरुख के पिता नासिर हुसैन और परिजनों ने कलेक्टर को शिकायत देकर नगर निगम और अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही के कारण अपने जवान बेटे को खोने का आरोप लगाया है। शिकायत में कहा गया है कि रतलाम में प्रारंभिक उपचार सही तरीके से नहीं किया गया और यदि घाव पर समय पर उचित इंजेक्शन लगाया जाता तो संक्रमण फैलने से बचा जा सकता था। नासिर ने बेटे के परिवार के लिए आर्थिक सहायता देने, पत्नी को सरकारी नौकरी दिलाने और इस मामले में जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की है। शहर में 5700 कुत्ते गुरुवार शाम जब शाहरुख का जनाजा कब्रिस्तान के लिए निकला, तो गुस्साए परिजनों और समाजजनों ने जनाजा बीच सड़क पर रखकर रोड जाम कर दिया। उनकी मांग थी कि शहर में लगातार बढ़ रही आवारा कुत्तों की समस्या पर नगर निगम कोई ठोस कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा। मौके पर नगर निगम कमिश्नर अनिल भाना समेत अन्य अधिकारी पहुंचे और स्थिति को संभालने का प्रयास किया। इस दौरान कमिश्नर भाना ने कहा कि कुछ दिन पहले उन्होंने सुबह 5 से 8 बजे तक पूरे शहर के वार्डों में 200 लोगों की टीम को मोटरसाइकिल से भेजकर कुत्तों की गिनती कराई थी। इसमें सामने आया कि शहर में करीब 5700 आवारा कुत्ते हैं। उन्होंने बताया कि तीन बार बधियाकरण के टेंडर जारी किए जा चुके हैं और चौथी बार फिर प्रक्रिया शुरू की गई है।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 8:24 am

साधु को अर्द्धनग्न हालत में बेल्ट से पीटा, VIDEO:सिर और पीठ पर 100 से ज्यादा वार किए, 2 युवकों से अश्लील हरकत करने पर जमकर मारपीट

अलवर जिले में एक साधु के साथ बेल्ट से जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। लोगों ने साधु को बाल पकड़कर खींचा और उसके साथ गाली-गलौज की। भीड़ ने उसे 10 मिनट तक घेरकर रखा और उनमें से कुछ युवक उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। घटना का वीडियो भी सामने आया है। साधु पर आरोप है कि वह दो युवकों को बहला-फुसलाकर खुद की कुटिया में ले गया। वहां उनसे वह कुकर्म करने लगा। जिसकी शिकायत के बाद लोगों ने साधु को बाहर निकाल कर घसीटा और बेल्ट से मारपीट की। साधु से मारपीट का वीडियो सामने आया है। बेल्ट से 100 से ज्यादा वार किए दरअसल, टहला क्षेत्र के बलदेवगढ़ आश्रम में रहने वाले साधु भंवरानंद पांडूपोल मेले में आया हुआ था। गुरुवार दोपहर पांडूपोल में एक 17 साल का किशोर और एक 22 साल युवक साधु से मिलने गए। साधु दोनों को बहला-फुसलाकर आश्रम के आसपास जंगल की तरफ ले गया। वहां साधु उनसे कुकर्म करने लगा। विरोध करने पर साधु कुटिया में चला गया। किशोर ने साधु की अकबरपुर थाना पुलिस को शिकायत दी। घटना का लोगों को पता चलने पर भीड़ ने साधु को घेर लिया और मालाखेड़ा ले जाकर उसके साथ बेल्ट से जमकर मारपीट की, जिसका वीडियो सामने आया है। घटना स्थल बलदेवगढ़ टहला थाना क्षेत्र में होने के चलते गुरुवार देर रात एक बजे एसपी के निर्देश पर टहला थाने में केस दर्ज कराया गया। सीओ राजगढ़ को सौंपी मामले की जांच अलवर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि साधु के खिलाफ दो युवकों ने कुकर्म की शिकायत दी है। जिसमें एक नाबालिग है। टहला थाने में मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच सीओ राजगढ़ को सौंपी है। पूछताछ में नाबालिग ने कुकर्म की कोशिश करने की बात बताई है। जबकि 22 साल युवक ने कुकर्म करने का आरोप लगाया है। मारपीट का जो वीडियो सामने आया है, उसको लेकर जांच कर रहे हैं।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 8:23 am

नसीराबाद छावनी सीईओ डॉ. नितिश गुप्ता सम्मानित:समारोह में मिला भारतीय सेना की दक्षिणी कमान का प्रतिष्ठित कमेडेशन कार्ड

देश की प्रतिष्ठित सैन्य कमानों में से एक भारतीय सेना की दक्षिणी कमान द्वारा नसीराबाद छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी डॉ. नितिश गुप्ता को जीओसी इन चीफ कमेडेशन कार्ड (प्रशस्ति कार्ड) से सम्मानित किया गया है। छावनी सीईओ डॉ. गुप्ता को यह सम्मान लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ जी.ओ.सी.-इन-सी, दक्षिणी कमान द्वारा एक सैन्य समारोह में प्रदान किया गया, जिसमें सेना के ब्रिगेडियर, कर्नल, मेजर सहित कई वरिष्ठतम अधिकारी मौजूद थे।क्या है जीओसी इन सी कमेडेशन कार्डजीओसी इन चीफ कमेडेशन कार्ड भारतीय सेना का एक उच्चस्तरीय सम्मान है, जो सेना या सिविल सेवाओं में कार्यरत अधिकारियों को उनके असाधारण योगदान, कार्य में उत्कृष्टता तथा सैन्य-सिविल समन्वय को सशक्त बनाने वाले प्रयासों के लिए प्रदान किया जाता है।सम्मान का महत्त्व इसलिएभारतीय सेना में जीओसी इन चीफ का पद सेना प्रमुख के बाद दूसरा सबसे बड़ा पद माना जाता है। वर्तमान में भारत में 7 जीओसी इन चीफ हैं, जिनमें से 6 ऑपरेशनल और 1 ट्रेनिंग कमांड के अधीन हैं। ऐसे में किसी सिविल अधिकारी को इस स्तर पर सम्मानित किया जाना अहम है।इसलिए मिला सीईओ डॉ. को सम्मानछावनी सीईओ डॉ. नितिश गुप्ता का प्रशासनिक मॉडल पारदर्शिता, तत्परता और योजनाबद्ध विकास पर आधारित रहा है। उन्होंने नसीराबाद छावनी को मॉडल कैंटोनमेंट की दिशा में अग्रसर करने का कार्य किया है। नसीराबाद छावनी ने विकास, स्वच्छता, पर्यावरण सुधार, और जनकल्याण के क्षेत्र में कई अभिनव और अनुकरणीय पहलें की हैं। उनके कार्यकाल में छावनी क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बेमिसाल उपलब्धियां दर्ज की गईं। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली को आधुनिक तकनीकों से सुसज्जित किया गयाद्ध हरियाली और पर्यावरण संरक्षण के तहत वृक्षारोपण और हरित ज़ोन को प्राथमिकता दी गई और जनहितकारी योजनाओं का प्रभावी कार्यान्वयन किया गया, जिससे नागरिकों को सीधे लाभ मिला। (इनपुट-सुधीर मित्तल व रियाज अहमद)

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 8:17 am

कर्ज लेकर वैष्णो देवी गया था आगरा का परिवार:पड़ोसी बोले-हम यकीन नहीं कर पा रहे, ऐसा हो गया; लैंडस्लाइड में गईं 3 जानें

आगरा के कुम्हारपाड़ा का एक परिवार ढाई साल और 11 महीने की पोतियों का मुंडन कराने के लिए कर्ज लेकर वैष्णो देवी गया था। यात्रा के दौरान परिवार भूस्खलन हादसे की चपेट में आ गया। इस हादसे में 9 लोगों में से बेटा दीपक और ढाई साल की बेटी एंजेल ही बच पाई। हादसे में मां सुनीता देवी, 11 महीने की पोती सेजल और बहू की 11 वर्षीय बहन भावना की मौत हो गई। सेजल पूरे मोहल्ले की लाडली थी। बहू मोना अस्पताल में भर्ती है, जबकि पिता अर्जुन सिंह अब तक लापता हैं। कटरा से परिजनों को लाने के लिए परिवार के 6 रिश्तेदार रवाना हो चुके हैं। आगरा स्थित घर में मातम पसरा हुआ है और गली में सिर्फ सिसकियां गूंज रही हैं। यात्रा पर कुल 9 लोग गए थेइस तीर्थ यात्रा पर पति अर्जुन सिंह, पत्नी सुनीता देवी, बेटा दीपक, बहू मोना, बेटी जैस्मीन, बहू की 11 वर्षीय बहन और दीपक की दो मासूम बेटियां (ढाई साल की एंजेल और 11 महीने की सेजल) समेत कुल 9 लोग गए थे। दैनिक भास्कर की टीम दीपक के घर पहुंचीं और यहां उनके पड़ोसियों से बातचीत की। अशोका देवी बोली-मुंडन कराए गए थेपड़ोस में रहने वाली महिला अशोका देवी ने बताया-परिवार बच्चियों का मुंडन कराने के लिए कर्ज लेकर निकला था। करीब 10-15 दिन से जाने की तैयारी कर रहे थे। लेकिन, कटरा में लैंडस्लाइड ने सबकुछ उजाड़ दिया। हादसे में दीपक की मां सुनीता देवी, बहू की बहन भावना की जान चली गई और 11 महीने की बेटी सेजल का शव मलबे में दबा मिला। अंजली बोली-हम सेजल को बहुत खिलाते थेपड़ोस की रहने वाली युवतियां कनक और अंजली ने कहा-हम सेजल को बहुत खिलाते थे। वह अक्सर हमारे पास ही दिनभर रहती थी। पूरी गली की लाडली थी, लेकिन अब वह हमारे बीच नहीं रही। सौभाग्य से ढाई साल की एंजेल बच गई। हादसे के समय वह अपनी बुआ जैस्मीन के साथ आगे चल रही थी। दीपक भी इसलिए बच निकला, क्योंकि वह पीछे रुक गया था। 27 अगस्त की रात 10:30 बजे दीपक के परिवार के 6 लोग कटरा गए हैं। वहां से शवों और बाकी परिजनों को लेकर आज शाम तक आगरा लौटेंगे। उनके घर पर रिश्तेदार लगातार पहुंच रहे हैं। गली में सन्नाटा है और घर के आंगन में सिर्फ सिसकियों की गूंज सुनाई दे रही है। इस हादसे की सूचना सबसे पहले दीपक ने दिल्ली में रह रही अपनी बहन को फोन करके दी। फिर फतेहाबाद में रहने वाली मौसी राजकुमारी और पूरे परिवार तक सूचना पहुंची। मौसी ने बताया-मेरी बहन सुनीता मुझसे छोटी थी और तीर्थ पर गई थी। इस दौरान यह हादसा हो गया। दीपक बोला-मेरी मम्मी खत्म हो गईदीपक ने बताया-मैंने मन्नत मांगी थी, बेटी के मुंडन के लिए काफी समय से मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाना चाहता था। कई बार योजना बनाई, लेकिन नहीं जा सके। इस बार कार्यक्रम बन सका था। लेकिन वहां हादसा हो गया। इस हादसे में मेरी पत्नी की टांग काट दी है। मेरी मम्मी खत्म हो गई। मेरी साली खत्म हो गई। अभी चार लोगों का पता नहीं है। मेरा पूरा परिवार उजड़ गया। 11 महीने की बच्ची खत्म हो गई। मैं टॉयलेट करने गया था, इसलिए मैं बच गया। दो से तीन मिनट में हादसा हो गया। कोई सूचना भी नहीं दी गई थी कि यात्रा बंद कर दो। मेरा पूरा परिवार उजड़ गया। मैं अपनी बेटी का मुंडन कराने आया था। रिश्तेदार ने कैंसिल कर दिया था कार्यक्रमदीपक ने अपने कई और रिश्तेदारों से जम्मू जाने के लिए बात की थी। इस पर 12 से 15 लोग तैयार हो गए थे। लेकिन जाने से कुछ दिन पहले ही रिश्तेदारों ने कार्यक्रम कैंसिल कर दिया। जब सभी को हादसे का पता चला, तब सब परिवार का हाल जानने में जुट गए। 26 अगस्त को हुआ था हादसा जम्मू के कटरा स्थित वैष्णो देवी धाम के ट्रैक पर मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। अर्धकुंवारी मंदिर से कुछ दूरी पर इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास अचानक लैंडस्लाइड हुआ। हादसे में बड़े-बड़े पत्थर, पेड़ और मलबा गिरने से भारी तबाही मच गई। अधिकारियों के मुताबिक अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 23 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई श्रद्धालु अब भी लापता बताए जा रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। भारी बारिश के चलते फिलहाल वैष्णो देवी यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। सुरक्षा और राहत टीम मलबा हटाने और फंसे लोगों को निकालने का काम कर रही है। इस लैंडस्लाइड हादसे में उत्तर प्रदेश के 11 श्रद्धालुओं की भी मौत हो गई है। मृतकों के परिजनों को खबर मिलते ही गांव और शहरों में शोक का माहौल है। राहत आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी ने जानकारी दी कि मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 4-4 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही घायलों के इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएगी। देखिए मृतकों की लिस्ट अब मैप से समझिए हादसा कहां हुआ ----------------- ये खबर भी पढ़ें... वैष्णो देवी लैंडस्लाइड में यूपी के 11 लोगों की मौत:आगरा के एक परिवार के 3 लोगों की जान गई; सगी बहनों, क्रिकेटर की भी मौत जम्मू-कश्मीर के वैष्णो देवी धाम के ट्रैक पर 26 अगस्त को लैंडस्लाइड हुआ था। इसमें यूपी के 11 लोगों की मौत हुई है। राहत आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा। जम्मू-कश्मीर सरकार से संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने अभी मृतकों की सूची नहीं दी है। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 8:14 am

प्रयागराज में छात्र ने की आत्महत्या:परीक्षाओं में फेल होने से डिप्रेशन में था, इलाज चल रहा था

प्रयागराज के नैनी में एक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र ने घर में बनी दुकान के अंदर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। काफी देर तक बेटा नहीं दिखा तो घरवाले खोजबीन करने लगे। घरवालों ने देखा तो कमरे से दुकान की ओर जाने वाला दरवाजा अंदर से बंद था। घरवालों ने खिड़की से देखा तो बेटे का शव फंदे से लटक रहा था। घरवालों ने तत्काल नैनी पुलिस को सूचना कर दी। पुलिस का कहना है कि छात्र कुछ दोनों से अवसाद में चल रहा था। पूरा मामला नैनी चाका के गंगा नगर कॉलोनी का है।नैनी चाका गंगा नगर के रहने वाले विनोद शुक्ला स्टरिंग का काम करते हैं। उनके दो बेटे है। दोनों बेटे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। छोटा बेटा धनंजय शुक्ला गुरुवार को शाम करीब 4 बजे घर के आगे के हिस्से में बनी एक खाली पड़ी दुकान के अंदर जाकर दरवाजे को बंद कर लिया और मेज पर चढ़कर छल्ले में गमछे का फंदा बनाकर गले में डालकर खुदकुशी कर ली। घटना को जानकारी तब हुई जब कुछ देर तक बेटा नहीं दिखा। घरवालों ने खोजबीन शुरू की तो घरवालों का ध्यान दुकान की ओर बंद दरवाजे की ओर गया। जब दरवाजा खोला तो वह अंदर से बंद था। पीटने पर कोई आहट नहीं मिली। घरवालों ने खिड़की से देखा तो बेटा फंदे से झूल रहा था। घरवालों ने सूचना तत्काल नैनी पुलिस को दो। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। नैनी कोतवाली के इंस्पेक्टर बृज किशोर गौतम ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। प्रारंभिक जांच में पता चला कि युवक लंबे समय से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। लगातार असफलता के कारण वह तनाव में था। मृतक के पिता विनोद शुक्ला ने बताया कि बेटा डिप्रेशन में था। इसका इलाज स्थानीय चिकित्सक से चल रहा था। परिवार में धनंजय के अलावा एक बड़ा भाई छोटू भी है। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। जल्द ही शव को अंतिम संस्कार के लिए परिवार को सौंप दिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 8:12 am

चक्रधर समारोह...कथक-ओडिसी नृत्य ने बांधा समां:दूसरे दिन रायगढ़ और बिलासपुर के कथक नर्तकों ने प्रस्तुति दी, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा स्थल

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में 40वें चक्रधर समारोह के दूसरे दिन कथक और ओडिशी नृत्य की प्रस्तुति ने समां बांध दिया। रायगढ़ और बिलासपुर की कथक नृत्यांगना ने अपने नृत्य की प्रस्तुति दी। जिसे देखने के लिए काफी संख्या में दर्शक कार्यक्रम स्थल पर डटे रहे। रायगढ़ की सुविख्यात कथक नृत्यांगना पूजा जैन और उनकी टीम ने गुरुवार को मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरुआत पंचदेव वंदना से हुई। इसके बाद उन्होंने जयपुर घराने के तोड़े-टुकड़े, लखनऊ घराने का तराना और ठुमरी प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूजा जैन के साथ मंच पर उनकी टीम की सौम्या साहू, पाव्या श्रीवास्तव, आसिता वर्मा और वंशिका पात्रा भी शामिल रहीं। जिन्होंने अपने सधे हुए भाव और नृत्य कौशल से प्रस्तुति को और भी प्रभावशाली बना दिया। इसके बाद रायगढ़ की नृत्यांगना राजनंदनी पटनायक ने अपनी साथी पूनम गुप्ता के साथ मिलकर ओडिशी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। दर्शकदीर्घा में बैठे श्रोताओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका अभिनंदन और उत्साहवर्धन किया। बिलासपुर की कथक नृत्यांगना की मनमोहक प्रस्तुति बिलासपुर से आई प्रख्यात कथक नृत्यांगना प्रियंका सलूजा ने अपनी अद्भुत प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके नृत्य की प्रस्तुति ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का मन मोह लिया। कथक की भाव मुद्राओं के लिए प्रियंका में विशेष दक्षता है। उन्होंने कत्थक के माध्यम से दर्शकों के समक्ष एक मनमोहक प्रस्तुति दी। लोकगायक श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध गुरुवार की शाम चक्रधर समारोह में प्रदेश के लोकप्रिय लोकगायक सुनील मानिकपुरी ने अपनी सुरीली आवाज से ऐसा समा बांधा कि पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। सुनील मानिकपुरी ने अपने सुप्रसिद्ध गीत “हमर पारा तुहर पारा”, “गुईया रे गुईया रे”, “का जादू डरे” जैसे झारखंडी और लोकगीतों के साथ कर्मा और शैला गीतों ने समारोह के पूरे वातावरण को संगीतमय कर दिया। उनकी मधुर स्वर लहरियों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के निवासी सुनील मानिकपुरी छत्तीसगढ़ के चर्चित लोकगायक हैं।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 8:11 am

वाराणसी में युवक की गला रेतकर हत्या:घर के बाहर चारपाई पर सो रहा था, 4 महीने पहले हुई थी शादी

वाराणसी में गुरुवार की रात एक युवक की हत्या कर दी गई। घर के बाहर सो रहे युवक का धारदार हथियार से गला रेता गया है। हत्या की वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए। वहीं घर के बाहर निकले परिजनों ने शव खून से लथपथ पाया। शव देखकर परिवार में हड़कंप मच गया, इसके बाद परिजनों ने चौबेपुर पुलिस को घटना की जानकारी दी। एसीपी सारनाथ समेत और अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, परिजनों-ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। प्रारंभिक जांच की जा रही है। पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए शिवपुर में भेजा दिया है। गांव में पुलिस फोर्स तैनात है। घटना सिंघवार गांव की है। गुरुवार रात अनिल भारती (32) पुत्र छोटेलाल भारती रोज की तरह रात का भोजन करने के बाद घर के बाहर पेड़ के नीचे सोने गया था। आधी रात बाद अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से उसके गले पर वार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। उसकी चीख सुनकर परिजन घर से बाहर आए, आनन फानन में परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे तत्काल पं. दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अनिल दो भाइयों में छोटा था। 4 महीने पहले हुई थी शादीबताया जा रहा है कि अनिल की शादी महज 4 महीने पहले हुई थी और उसकी पत्नी इस समय मायके में है। घटना से परिजनों और गांव में मातम पसरा हुआ है। सूचना मिलते ही डीसीपी प्रमोद कुमार और एसीपी सारनाथ विजय प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा के साथ मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं। थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया- घटना के कारणों की अभी जानकारी नहीं हो पाई है। जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 8:09 am

नाले में डूबने से दो जुड़वा भाइयों की मौत:नहाते वक्त गहराई में चले गए थे, दंतेवाड़ा में 200 मकान ढहे; 8 जिलों में अलर्ट

बस्तर संभाग में पिछले तीन दिनों से मूसलाधार बारिश के बाद मानसून की रफ्तार धीमी हो गई है। इस बीच दंतेवाड़ा में धनिकारका नाले में डूबने से दो जुड़वा भाइयों की मौत हो गई। नहाते वक्त दोनों गहराई में चले गए थे। सालभर पहले ही पिता की डूबने से मौत हो गई। कुआकोंडा थाना क्षेत्र की घटना । धनिकरका खाले पारा के निवासी सुरेंद्र भास्कर और नरेंद्र भास्कर दोनों 6 साल के थे। बता दें कि दंतेवाड़ा जिले में बाढ़ से 100 से ज्यादा गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट चुका है। 200 से ज्यादा मकान ढह गए। 2196 लोग राहत शिविर में शिफ्ट किए गए। वहीं पांच लोगों की मौत हो चुकी है। दंतेवाड़ा नगर समेत आस-पास के गांवों में कुल करीब 50 करोड़ से ज्यादा का नुकसान होने का अनुमान है। दंतेवाड़ा में इंद्रावती नदी का जलस्तर बढ़ गया। इससे शंखनी-डंकनी नदी का पानी नहीं बह पाया और आसपास के गांवों में भारी तबाही मच गई। इस बीच मौसम विभाग ने आज बिलासपुर, GPM, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, सरगुजा और रायगढ़ में बादल गरजने, बिजली गिरने और आंधी चलने का अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो दुर्ग, बस्तर और रायपुर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। वहीं, बिलासपुर और सरगुजा संभागों के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई। किसी भी जिले में सामान्य से अधिक बारिश नहीं हुई है। छत्तीसगढ़ में मानसून की द्रोणिका (ट्रफ) और एक लो-प्रेशर एरिया एक्टिव है, जिसके कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। तापमान की बात करें तो प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान बिलासपुर में 32.5C और सबसे कम न्यूनतम तापमान पेण्ड्रा रोड में 22.8C रहा। रेस्क्यू की ये 2 तस्वीरें देखिए... 2196 लोग राहत शिविर में शिफ्ट किए गए सीएम विष्णु देव साय ने प्रदेश के बाढ़ प्रभावित जिलों बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और बस्तर में राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने अफसरों से कहा कि जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। राहत और बचाव के काम तेजी से करें। राहत शिविरों में ठहरे सभी लोगों को भोजन, चिकित्सा सुविधा और आवश्यक सामग्री समय पर उपलब्ध कराई जाए। राजस्व सचिव एवं आपदा राहत आयुक्त रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए 4 जिलों में 43 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं। इसमें 2196 लोग ठहराए गए हैं। इसमें दंतेवाड़ा जिले के 1,116, सुकमा के 790, बीजापुर के 120 और बस्तर के 170 लोग हैं। बाढ़ से अब तक 5 लोगों और 17 पशुओं की मृत्यु हुई है। बस्तर की ये तस्वीरें भी देखिए... बलरामपुर में सबसे ज्यादा पानी बरसा प्रदेश में अब तक 888.2 MM बारिश हुई है। बेमेतरा जिले में अब तक 425.7 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से -48% कम है। महासमुंद (-20%) जिले में वर्षा सामान्य से काफी कम रही है, जिन्हें ‘क्षेत्र में वर्षा की कमी’ वाले क्षेत्रों में रखा गया है। सरगुजा जिले में भी 27% वर्षा की कमी दर्ज की गई है। अन्य जिलों जैसे बस्तर, बेमेतरा, जगदलपुर में वर्षा सामान्य के आसपास हुई है। वहीं, बलरामपुर जिले में 1257.6मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से 66% अधिक है। जांजगीर जिले में भी 24% अधिक बारिश हुई है। जानिए इसलिए गिरती है बिजली दरअसल, आसमान में विपरीत एनर्जी के बादल हवा से उमड़ते-घुमड़ते रहते हैं। ये विपरीत दिशा में जाते हुए आपस में टकराते हैं। इससे होने वाले घर्षण से बिजली पैदा होती है और वह धरती पर गिरती है। आकाशीय बिजली पृथ्वी पर पहुंचने के बाद ऐसे माध्यम को तलाशती है जहां से वह गुजर सके। अगर यह आकाशीय बिजली, बिजली के खंभों के संपर्क में आती है तो वह उसके लिए कंडक्टर (संचालक) का काम करता है, लेकिन उस समय कोई व्यक्ति इसकी परिधि में आ जाता है तो वह उस चार्ज के लिए सबसे बढ़िया कंडक्टर का काम करता है। जयपुर में आमेर महल के वॉच टावर पर हुए हादसे में भी कुछ ऐसा ही हुआ। आकाशीय बिजली से जुड़े कुछ तथ्य जो आपके लिए जानना जरूरी

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 8:07 am

छिंदवाड़ा नगर निगम को मिलेगा ISO सर्टिफिकेट:महापौर विक्रम आहके की अध्यक्षता में हुईं बैठक; कई अहम फैसले लिए गए

नगर निगम छिंदवाड़ा में गुरुवार को मेयर इन काउंसिल (MIC) की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता महापौर विक्रम आहके ने की। बैठक में शहर के विकास और निगम की कामकाज को बेहतर बनाने से जुड़े कई जरूरी फैसले लिए गए। सबसे बड़ा फैसला यह हुआ कि नगर निगम छिंदवाड़ा को ISO सर्टिफिकेट दिलाया जाएगा। इससे निगम का दफ्तर और उसके कामकाज की गुणवत्ता बढ़ेगी। कामकाज में सुधार लाने पर जोर बैठक में नगर निगम के कामकाज को साफ-सुथरा और सही तरीके से चलाने के लिए कई सुझाव रखे गए और उन्हें मंजूरी दी गई। इनमें कर्मचारियों की तरक्की, जमीन से जुड़े मामले, पानी की सप्लाई और पैसों के इंतजाम से जुड़े फैसले शामिल रहे। कर्मचारियों की तरक्की को मंजूरी न्यायालय के आदेश और सरकारी नियमों के तहत भवन अधिकारी और बिजली विभाग के पर्यवेक्षक जैसे कर्मचारियों की पदोन्नति को मंजूरी दी गई। इससे कर्मचारियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। जमीन देने का फैसला चंदनगांव के पास बोदरी पुल के पास की 240 वर्गमीटर जमीन को वहां के मालिक को देने का फैसला लिया गया। मैदानों का किराया अब बोली से तय होगा नगर निगम के मालिकाना हक वाले खेल मैदान अब उसी व्यक्ति को दिए जाएंगे, जो सबसे ज्यादा किराया देगा। इससे पारदर्शिता बनी रहेगी। पानी के प्लांट के लिए नए कर्मचारी शहर में चल रहे तीन पानी साफ करने वाले प्लांट के लिए 9 कुशल कर्मचारियों को आउटसोर्स के ज़रिए काम पर रखा जाएगा, ताकि काम सही तरीके से चले। जल विभाग से राहत की मांग कन्हरगांव जलाशय से कच्चा पानी लेने पर जल संसाधन विभाग ने जो 21 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है, उसे माफ करने के लिए निगम की ओर से चिट्ठी भेजी जाएगी। कर्मचारियों के खातों के लिए पैसे कर्मचारियों के NPS और GPF खातों में जमा रकम देने के लिए निगम की जमा पूंजी से 2 करोड़ रुपये खर्च करने का फैसला किया गया। नए द्वारों के निर्माण को मंजूरी वार्ड नंबर 43 की पार्षद शिवानी बंटी सक्सेना और वार्ड 46 की पार्षद सुनीता विजय पाटिल की मांग पर झूलेलाल द्वार और हरे माधव द्वार बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। बैठक में अधिकारी और जनप्रतिनिधि रहे मौजूद इस बैठक में नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय, उपायुक्त कमलेश निरगुड़कर, आर.एस. बाथम, कार्यपालन यंत्री हिमांशु अतुलकर समेत सभी सभापति और अधिकारी मौजूद थे।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 8:06 am

शुक्रवार भस्म आरती दर्शन:भगवान महाकाल का पंचामृत पूजन कर भांग से राजा स्वरूप श्रृंगार

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में शुक्रवार तड़के भस्म आरती के दौरान मंदिर के कपाट खोले गए। सबसे पहले सभा मंडप में वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन कर घंटी बजाकर भगवान से आज्ञा लेकर सभा मंडप वाले चांदी के पट खोले गए। गर्भगृह के पट खोलकर पुजारियों ने भगवान का श्रृंगार उतार कर पंचामृत पूजन के बाद कर्पूर आरती की। नंदी हाल में नंदी जी का स्नान, ध्यान, पूजन किया। जल से भगवान महाकाल का अभिषेक करने के बाद दूध, दही, घी, शकर, शहद और फलों के रस से बने पंचामृत से पूजन किया गया। भगवान महाकाल का रजत चंद्र, त्रिशूल, मुकुट और आभूषण अर्पित कर श्रृंगार किया। भांग, चन्दन, ड्रायफ्रूट और भस्म चढ़ाई गई। भगवान महाकाल ने शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल और रुद्राक्ष की माला के साथ सुगंधित पुष्प से बनी माला धारण की। फल और मिष्ठान का भोग लगाया गया। भस्म आरती में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। महा निर्वाणी अखाड़े की ओर से भगवान महाकाल को भस्म अर्पित की गई। मान्यता है कि भस्म अर्पित करने के बाद भगवान निराकार से साकार रूप में दर्शन देते हैं।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 8:02 am

सतना में यूरिया की कमी से किसान आक्रोशित:नागौद में एक घंटे तक NH-39 जाम; 150 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज

सतना जिले के नागौद में यूरिया की किल्लत को लेकर किसानों का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा। नाराज लोगों ने नागौद स्थित नेशनल हाइवे-39 (NH-39) पर जाम लगा दिया, जिससे एक घंटे तक दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इस मामले में पुलिस ने 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। हालांकि, एसपी आशुतोष गुप्ता ने स्पष्ट किया है कि यह कायमी किसानों के खिलाफ नहीं की गई है, बल्कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बीएनएस की धारा 126 (2) और 3 (5) के तहत एहतियातन कार्रवाई की गई है। यूरिया नहीं मिलने से भड़का आक्रोश जानकारी के अनुसार, नागौद स्थित मार्कफेड के डबल लॉक गोदाम में यूरिया की मांग के अनुरूप आपूर्ति नहीं हो सकी, जिससे नाराज किसानों और आमजनों ने हाईवे पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। देखते ही देखते प्रदर्शन उग्र हो गया और NH-39 को जाम कर दिया गया। सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया। मौके पर एसडीएम जितेंद्र वर्मा, एसडीओपी रघु केसरी, तहसीलदार प्रज्ञा दुबे और थाना प्रभारी अशोक पांडेय पहुंचे। अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाइश देकर शांत कराया और यातायात को बहाल कराया। प्रदर्शनकारियों की हो रही पहचान टीआई अशोक पांडेय ने बताया कि हाईवे जाम करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है। वीडियो फुटेज और चश्मदीदों की मदद से जांच की जा रही है। जल्द ही इसमें संलिप्त लोगों के नाम सामने आ सकते हैं। 14 दिन में तीसरी बार जाम हुआ हाईवे जिले और आसपास के क्षेत्रों में यूरिया संकट के चलते हाईवे जाम की यह तीसरी बड़ी घटना है। इससे पहले 13 और 14 अगस्त को मैहर जिले के मनकीसर वितरण केंद्र में अव्यवस्था और खाद की कमी से नाराज लोगों ने रीवा-कटनी हाईवे को जाम कर दिया था। लगातार हो रही ऐसी घटनाएं प्रशासन के लिए चिंता का विषय बनती जा रही हैं। पुलिस और प्रशासन सतर्क पुलिस और प्रशासन ने अब स्थिति को गंभीरता से लेते हुए सतर्कता बढ़ा दी है। अधिकारियों का कहना है कि खाद वितरण में पारदर्शिता और सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की स्थिति न बने।

दैनिक भास्कर 29 Aug 2025 8:01 am