डिजिटल समाचार स्रोत

पाकिस्तान परमाणु परीक्षण कर रहा... अमेरिका के पास दुनिया को 150 बार उड़ाने की 'कुव्वत', ट्रंप का सनसनीखेज दावा

Donald Trump: अमेरिकी मीडिया आउटलेट सीबीएस न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने दावा किया है कि रूस, चीन, उत्तर कोरिया और पाकिस्तान जैसे देश परमाणु परीक्षण कर रहे हैं. पाकिस्तान तो नॉर्थ कोरिया ऐसा बरताव कर रहा है.

ज़ी न्यूज़ 3 Nov 2025 1:17 pm

चीन और अमेरिका का इलाज मिल गया,₹70000000000 के प्लान से ड्रैगन के दबदबे को चुनौती देगा भारत,बैकफुट पर आएंगे ट्रंप

India Rare Earth Elements: रेअर अर्थ वहीं दुर्लभ धातु है, जिसने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चीन के सामने बैकफुट पर जाने को मजबूर कर दिया. धरती को वो दुर्लभ खजाना जिसके दाम पर चीन अपनी धौंस अमेरिका समेत दुनियाभर के देशों को दिखाता है.

ज़ी न्यूज़ 3 Nov 2025 1:13 pm

क्या यूक्रेन को मिलेगी अमेरिका से टॉमहॉक मिसाइल? क्या है राष्ट्रपति ट्रंप का रुख

Donald Trump on Russia Ukraine war: अभी कुछ समय पहले खबर थी अमेरिका यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइल दे सकता है, लेकिन कुछ दिनों के भीतर ही ट्रंप ने अपना फैसला बदल दिया। अब ट्रंप ने एक बार फिर कहा है कि उन्होंने अभी यूक्रेन के टॉमहॉक मिसाइलें देने का कोई ...

वेब दुनिया 3 Nov 2025 12:20 pm

अमेरिका की टीम आएगी आज, आपदा प्रबंधन पर करेगी चर्चा

आपदा प्रबंधन पर चर्चा के लिए अमेरिका की टीम सोमवार को ग्वालियर में मौजूद रहेगी। यह टीम होमगार्ड, जिला प्रशासन व अन्य के साथ सोमवार को दोपहर 2 बजे बैठक करेगी। साथ ही ग्वालियर में तैयारियों की स्थिति देखेगी। बैठक में कलेक्टर के प्रतिनिधि के रूप में एडीएम सीबी प्रसाद मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि टीम के साथ आपदा प्रबंधन पर चर्चा होनी है। अमेरिकन सिटीजन सर्विस के सहायक पांचाल के साथ विदेश सेवा अधिकारी लीना बर्गेस भी मौजूद रहेंगी।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 5:46 am

हरियाणा में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड अटैक में खुलासा:पंजाब से 2 युवक कैथल फेंकने पहुंचे, VIDEO बनाकर अमेरिका में बैठे आतंकी पासियां को भेजा

हरियाणा में कैथल जिले की अजीमगढ़ चौकी पर ग्रेनेड फेंकने के मामले में पुलिस ने पंजाब से 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान पटियाला के नन्हेड़ा गांव के निवासी गुरप्रीत और गुरदयालपुरा के रहने वाले हरमनप्रीत के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों की फोटो जारी नहीं की है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि 6 अप्रैल, 2025 को गुरप्रीत ने चौकी पर ग्रेनेड फेंका था। हरमनप्रीत ने उस दौरान घटना का वीडियो बनाया और गुरप्रीत के गांव के करण को भेज दिया। करण आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़ा हुआ है और हैप्पी पासियां और जीशान अख्तर के संपर्क में है। उन्होंने यह भी बताया कि करण ने यह वीडियो अमेरिका में बैठे हैप्पी पासियां और जीशान अख्तर को भी भेजा था, जिसके बाद BKI ने इस हमले की जिम्मेदारी ली। करण इस समय अमेरिका में रहता है। वह डंकी रूट से वहां गया था। अब सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए चौकी पर हमले का पूरा मामला... चौकी के नाम को लेकर कन्फ्यूजन हुआ6 अप्रैल को पंजाब-हरियाणा सीमा पर स्थित कैथल जिले की अजीमगढ़ पुलिस चौकी पर सुबह के समय ग्रेनेड से हमला हुआ था। आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी और इस संबंध में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी जारी की थी। पुलिस चौकी के नाम को लेकर पहले कन्फ्यूजन हुआ था। संगठन ने दावा किया था कि उन्होंने जीनगढ़ पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला किया है, जबकि वास्तव में चौकी का नाम अजीमगढ़ था। 3 आतंकियों के खिलाफ हुई थी FIRआतंकियों की पोस्ट के बाद हरियाणा और पंजाब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की थी। हालांकि, वहां ज्यादा नुकसान नहीं मिला। वहां से राख-मिट्‌टी के कुछ सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए। जांच में पता चला कि यहां विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल हुआ। इसके बाद, ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी लेने वाले BKI के आतंकियों हैप्पी पासियां, गोपी नवांशहरिया और मन्नू आगवान के खिलाफ गुहला थाने में FIR दर्ज की गई। कैथल के लड़के को पुलिस ने पकड़ाकैथल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छौत गांव के एक किशोर को पकड़ लिया था। किशोर ने पूछताछ में बताया था कि यमुनानगर का हार्दिक कंबोज भी इस मामले में उसके साथ मिला हुआ था। हार्दिक को पंजाब पुलिस ने जालंधर में ग्रेनेड हमले के मामले में गिरफ्तार किया था। अमृतसर का रहने वाला हैप्पी पासियां, NIA ने 5 लाख इनाम रखाकैथल में चौकी पर ग्रेनेड हमले का मास्टरमाइंड हैप्पी पासियां अमृतसर के अजनाला के पास स्थित पासियां गांव का रहने वाला है। उसने अपने आपराधिक जीवन की शुरुआत गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया और उसके अमेरिका स्थित साथियों के साथ मिलकर की थी। बाद में, वह पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर रिंदा का सहयोगी बन गया। हैप्पी पासियां पंजाब में आईएसआई समर्थित आतंकवादी मॉड्यूल का मुख्य हैंडलर था। 2023 से 2025 के बीच उसने राज्य भर में टारगेट किलिंग, पुलिस स्टेशनों पर ग्रेनेड हमलों और जबरन वसूली जैसी गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जनवरी 2025 में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने हैप्पी पासियां पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। उसे चंडीगढ़ ग्रेनेड हमले के मामले में वांछित घोषित किया गया था। एनआईए की वेबसाइट पर उसकी तस्वीर के साथ उसे 'वांटेड' की सूची में शामिल किया गया है।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 5:00 am

'लालटेनिया ने 15 साल लूटा,अब बिहार विकास के रास्ते पर':बेनीपुर में डिप्टी सीएम सम्राट बोले- 5 सालों में यहां से दुबई-लंदन-अमेरिका की फ्लाइटें होंगी शुरू

दरभंगा के बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के मायापुर हाटगाछी में रविवार को एनडीए की विशाल चुनावी सभा आयोजित की गई। इसमें बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने NDA प्रत्याशी विनय कुमार चौधरी के समर्थन में प्रचार किया। सभा स्थल पर सुबह से ही भारी भीड़ जुटी रही। हजारों की संख्या में पहुंचे महिला-पुरुष और बच्चे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थन में नारे लगाते दिखे। “मोदी-नीतीश ज़िंदाबाद” और “फिर एक बार, एनडीए सरकार” के नारों से पूरा मैदान गूंज उठा। जनसभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “2020 में आपने एनडीए की सरकार बनाई, हमने 6 अक्टूबर 2025 तक जनता की सेवा की। अब फिर से बिहार को विकास की नई ऊंचाई पर ले जाने का समय है।” उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विपक्ष पर साधा निशाना उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि “कुछ लोग घूम रहे हैं जो खुद को ‘लालटेनिया’ हैं, वही लोग हैं जिन्होंने बिहार को 15 साल तक लूटा। ‘लालटेनिया’ का मतलब है — लालू+ टेन, यानी लालू जी, राबड़ी जी और उनके नौ बच्चे।” सम्राट चौधरी ने कहा, लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के शासन में बिहार सिर्फ घोटालों के लिए जाना गया। “कभी चारा खाया, कभी अलकतरा पी गया, लेकिन बिहार का विकास नहीं किया। लालू यादव पर तंज कसते हुए बोले “उन्होंने कहा था कि सड़कें हेमा मालिनी के गाल जैसी बनाएंगे, लेकिन उन्होंने सड़कों को ओम पुरी के गाल जैसी बना दी।” उपमुख्यमंत्री ने कहा कि, 'आज बिहार में कानून का राज स्थापित हुआ है। पहले रात में कोई घर से नहीं निकलता था, आज किसी भी समय कहीं भी जा सकता है। पुलिस काम कर रही है और अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है।” उन्होंने इशारों मे अनंत सिंह की गिरफ्तार होने पर कहा की मैंने 48 घण्टे मे गिरफ्तारी की बात कही वो हो गया। बड़े से बड़े लोगों को पुलिस जेल मे डालने का काम कर रही है। डिप्टी सीएम ने अपनी सरकार के कामकाज को गिनाया उन्होंने कहा कि 2005 से पहले पूरे बिहार में सिर्फ 8,000 किमी सड़कें थीं, लेकिन अब 1.5 लाख किमी से अधिक सड़कें बन चुकी हैं। अब बिहार ट्रैक पर आ चुका है। दरभंगा से आमस के बीच एक्सप्रेस-वे बन रहा है। आने वाले दिनों में पटना की दूरी सिर्फ 1 घंटे 15 मिनट में तय होगी। पहले मात्र पूरे बिहार मे 17 लाख बिजली कनेक्शन थे, जो अब 2 करोड़ 14 लाख उपभोक्ता हो गए हैं। और 125 यूनिट बिजली फ्री करने पर 1 करोड़ 70 लाख परिवार को बिजली बिल शून्य आता है। दरभंगा का एयरपोर्ट अब आधुनिक रूप ले रहा है और अगले 5 सालों में यहां से दुबई, लंदन और अमेरिका तक की फ्लाइटें शुरू होंगी। - सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम, बिहार उन्होंने कहा कि, 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 करोड़ 51 लाख जीविका दीदीयों के खातों में ₹10,000 भेजे हैं। आज बिहार की महिलाएं आत्मनिर्भर और निडर बनी हैं। पहले शाम के बाद घर से नहीं निकलती थीं, अब स्वरोजगार चला रही हैं। यह हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की देन है।” विनय कुमार चौधरी को वोट देने की अपील सभा के अंत में उपमुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की “आप लोग विनय कुमार चौधरी को भारी मतों से विजयी बनाएं, ताकि मोदी-नीतीश की जोड़ी बिहार को और मजबूत बना सके।” सभा के दौरान भाजपा और जदयू कार्यकर्ताओं की भारी मौजूदगी रही। मंच पर स्थानीय नेताओं के अलावा दर्जनों पंचायतों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 10:22 pm

अमेरिका पहुंचने से पहले ही जालंधर के युवक की हत्या:हरियाणा के एजेंट ने 50 लाख रुपए लेकर डंकी रूट से भेजा, 1 नवंबर को पहुंचना था

पंजाब के दसूहा के रहने वाले साहिब सिंह की अमेरिका पहुंचने से पहले ही ग्वाटेमाला में डोंकरों ने हत्या कर दी। पिता सुच्चा ने बताया कि बेटे साहिब सिंह को अक्तूबर 2024 में हरियाणा के करनाल के एजेंट के जरिए भेजा था। 2 से 3 महीने तक एजेंट बेटे से बात करवाता रहा। इसके बाद बात बंद हो गई। अब किसी ने एक वीडियो जारी की है कि साहिब सिंह की मौत हो गई है। एजेंट से पूछा तो वह टालमटोल करने लगा। इसके बाद होशियारपुर के थाना दसूहा में शिकायत दी। उसके साथ गए दूसरे लड़कों से बातचीत में पता चला कि डोंकरों ने साहिब सिंह को किनडैप कर लिया था। एजेंट ने उन्हें पैसा नहीं दिया, जिस पर उन्होंने उसकी हत्या कर दी। साहिब सिंह के जीजा गुरदीप सिंह ने बताया कि एजेंट ने अमेरिका भेजने के लिए 45 लाख रुपए लिए। एजेंट ने हमें कहा था कि एक नंबर में साहिब को अमेरिका पहुंचाएंगे। उन्हें तो साहिब की मौत के बाद पता चला कि उसे डंकी रूट से ले जाया जा रहा था। यहां जानिए युवक के परिवार ने क्या-क्या बताया... साहिब सिंह को 2024 में भेजा था अमेरिकाजीजा गुरदीप सिंह ने बताया कि अक्तूबर 2024 में साहिब सिंह को अमेरिका भेजा था। 2-4 महीने ठीक चला। इसके बाद डोंकरों ने उसे किडनैप कर लिया। 20 हजार डॉलर फिरौती मांग जा रही थी, जबकि एजेंट को 50 लाख रुपए दिए गए थे। उन्होंने हमें घर पर लाश के फोटो भेजे। एजेंट 1 महीना बहाना बनाते रहेगुरदीप सिंह ने आगे बताया कि एजेंट उनसे 50 लाख रुपए वसूल चुका है। उसने कहा था कि फ्लाइट से लेकर जाएंगे। इसके बाद वे डंकी रुट ले गए। 40 लाख रुपए देने की बात हुई थी, लेकिन उसने धीरे-धीरे कर 50 लाख ले लिए। हमें नहीं पता एजेंट ने डोंकरों को पैसा दिया या नहीं। एजेंट शुरू में बात करवाता रहा। एक महीने बहाने बनाकर पैसा लेता रहा। इसके बाद डोंकरों ने उसे किनडैप कर मार डाला। पुलिस ने एजेंट को पकड़ा, कार्रवाई नहीं कीगुरदीप सिंह ने कहा कि हमने होशियारपुर पुलिस में शिकायत दी थी। मगर, पुलिस ने कोई सख्त कार्रवाई नहीं की। एजेंट को पकड़ा जरूर गया है, लेकिन पैसा वापस नहीं मिल पाया है। परिवार की मांग है कि एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी के साथ कत्ल का पर्चा दर्ज होना चाहिए। इकलौता बेटा था साहिब सिंहपिता सुच्चा सिंह ने बताया हम दसूहा के गांव मोरियां के रहने वाले हैं। मैं खेतीबाड़ी करता हूं। बेटे की उम्र 21 साल थी। दो बेटियां हैं। पहली बार बेटे को विदेश भेजा था। एजेंट ने केवल जहाज की टिकट ही दिखाए थे। बेटे से अंतिम बार ग्वाटेमाला पहुंचने पर बात हुई थी। इसके बाद बेटे से बात नहीं हो पाई। हमें किसी भी देश की सरकार से कोई मदद नहीं मिलीसुच्चा सिंह ने बताया कि बेटे की डेडबॉडी लाने के लिए किसी भी देश की सरकार ने कोई मदद नहीं की। अभी तक हम अपने बेटे के अंतिम दर्शन नहीं कर पाए हैं। एजेंट हरियाणा के करनाल का रहने वाले हैं। हमारी मांग है कि एजेंट की पत्नी को अरेस्ट किया जाए। वही सब बता सकती है। उस महिला ने ही सबको फंसाया है।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 6:50 pm

अमेरिका में घोड़ा फार्म से क्रिमिनल गैंग चलाता था जग्गा:ट्रक में छिपकर कनाडा भागते समय पकड़ा, विदेशों में छिपे 12 वांटेड पर शिकंजे की तैयारी

राजस्थान में दहशत फैलाने वाली लॉरेंस-रोहित और गोल्डी बराड़ गैंग पर एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। एडीजी दिनेश एमएन ने बताया बीते एक साल में 5 गैंगस्टर अलग-अलग देशों में गिरफ्तार करवाए चुके हैं। अभी 12 गैंगस्टर हैं जो विदेश में छिपे बैठे हैं। इनके खिलाफ इंटरपोल के जरिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाए हैं। एजीटीफ ने 15 दिन में 2 गैंगस्टर को पकड़वाने में सफलता हासिल की है। बीते 14 अक्टूबर को अमेरिका के कैलिफोर्निया से अमित शर्मा उर्फ जैक पंडित पकड़ा गया था। उसके बाद जोधपुर सेंट्रल जेल में रहते हुए कई वारदात कर चुके जगदीप उर्फ जग्गा को अमेरिका में पकड़वाने में कामयाबी हासिल की है। जग्गा कैलिफोर्निया के फ्रेस्नो शहर में पशुपालक बनकर रह रहा था। ट्रक में छुपकर कनाडा भागने ही वाला था। दोनों ही गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा गैंग के लिए राजस्थान में दहशत फैलाने का काम करते थे। अब इन्हें राजस्थान लाकर पूछताछ कर बड़े खुलासे होने की संभावना है। संडे बिग स्टोरी में पढ़िए- कैसे जगदीप उर्फ जग्गा पकड़ा गया? गैंग के वो 12 चेहरे कौनसे हैं, जिनकी AGTF को तलाश है... सबसे पहले जानिए- जगदीप उर्फ जग्गा के पकड़े जाने की इनसाइड स्टोरी… 6 माह से रडार पर था जग्गा, ट्रक में छुप कर भाग रहा था कनाडा जग्गा के पीछे राजस्थान एजीटीएफ 6 महीने से लगी थी। एडीजी दिनेश एम एन ने बताया कि पिछले 6 माह से इसकी लोकेशन के साथ-साथ इसकी खुफिया जानकारी जुटाई जा रही थी। दरअसल, 14 अक्टूबर को ही एजीटीएफ ने लॉरेंस गैंग में पैसों का लेनदेन देखने वाला गैंगस्टर अमित शर्मा उर्फ जैक पंडित पकड़ा गया था। जैसे ही यह पकड़ा गया तब गैंग के अन्य सदस्य भी अलर्ट हो गए थे। इसी बीच राजस्थान एजीटीएफ को खुफिया जानकारी मिली कि जग्गा ट्रक में छुपकर अमेरिका से कनाडा भागने वाला है। अमेरिका की एजेंसी इमिग्रेशन एंड कस्टम इन्फोर्समेंट (ICE) को इसकी जानकारी दी गई। अमेरिकी एजेंसी को जग्गा की कई तस्वीरें भेजी गई थी। 27 अक्टूबर को कनाडा बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान जग्गा हाथ लग गया। उसे कनाडा बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया। जग्गा के गांव धूरकोट मोगा निवासी सुखदीप सिंह भी पकड़ा गया है। जग्गा और उसका साथी फिलहाल अमेरिकी जेल में हैं। उस पर अब अमेरिका की अदालत में मुकदमा चलेगा उसके बाद इसे भारत भेजा जाएगा। बता दें कि पंजाब के मोगा निवासी गैंगस्टर जगदीप उर्फ जग्गा के खिलाफ जोधपुर, राजस्थान सहित पंजाब में हत्या की कोशिश और फिरौती जैसे 10 से अधिक मामले दर्ज हैं। जग्गा 4 साल पहले राजस्थान से दुबई और फिर वहां से डंकी रुट से अमेरिका भाग गया था। पिछले 3 वर्षों से जग्गा वहीं रहकर गोल्डी बराड़, रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण के इशारे पर काम कर रहा था। अमेरिका में पशुपालक बन कर रहा था गैंगस्टर जग्गा परिवार के सदस्यों के साथ सेंटर कैलिफोर्निया के सबसे बड़े शहर फ्रेस्नो में रहता था। फ्रेस्नो की गिनती अमेरिका के सबसे अधिक आबादी वाले शहरों में होती है। यहां कृषि व पशुपालन ज्यादा होता है। जग्गा यहां अपने भाई और परिवार के कुछ अन्य लोगों के साथ पिछले 3 साल से रह रहा था। जग्गा करता था पूरी प्लानिंग जग्गा गैंग के लिए फाइनेंस करना, गुर्गों को हथियार पहुंचाना, शूटर हायर करना सभी की प्लानिंग को अंजाम देता था। किसे धमकी देनी है, किसे फायरिंग करके डराना है, किसकी हत्या करनी है। ये सब भी जग्गा ही तय करता था। एजीटीएफ से जुड़े अधिकारियों के अनुसार जग्गा खुद कभी फोन कर रंगदारी या फिरोती नहीं मांगता था। अपने नेटवर्क के जरिए पैसे वाली पार्टी का पता लगाता और फिर किसे निशाना बनाना है, इसका सिलेक्शन करता था। जोधपुर में रंगदारी के लिए करवाई थी फायरिंग 2017 में जोधपुर जेल में लॉरेंस का भाई अनमोल व जगदीप उर्फ जग्गा बंद थे। लॉरेंस व हरेंद्र ने बिजनेसमैन वासुदेव इसरानी को मारने का षडयंत्र रचा था। वासुदेव इसरानी की हत्या के बाद गैंग ने रंगदारी वसूल करने के लिए चिकित्सक व ट्रैवल्स मालिक के मकान पर गोलियां चलवाईं। जोधपुर के इन तीनों मामलों में जग्गा वांटेड अपराधी है। 15 दिन के भीतर 2 गिरफ्तारियां AGTF बीते एक साल में 5 कुख्यात गैंगस्टर पर विदेश में ही शिकंजा कस चुकी है। दो वांटेड गैंगस्टर अमित उर्फ जैक पंडित और जग्गा को तो 15 दिन के भीतर पकड़ा गया है। एक गैंगस्टर को प्रत्यार्पण कर भारत लाया जा चुका है। 1. पिछले साल 8 जुलाई 2024 में इटली के सिसिली (इटली) से बीकानेर के रहने वाले अमरजीत बिश्नोई गिरफ्तार कराया गया था। उसकी भारत प्रत्यार्पण की कार्रवाई चल रही है। 2. इसके बाद 11 जनवरी 2025 में अमरजीत की प्रेमिका और गैंग का नेटवर्क देखने वाली सुंधा कंवर को भी इटली से ही पकड़वाया गया। 3. अप्रैल 2025 में आदित्य जैन उर्फ टोनी को दुबई से गिरफ्तार किया गया। उसे भारत लाया जा चुका है, वह अभी जेल में है। आदित्य लॉरेंस व रोहित गोदारा गैंग से जुड़ा हुआ था। 4. कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो 14 अक्टूबर को अमित शर्मा उर्फ जैक पंडित को पकड़वाया था। मूल रूप से श्रीगंगानगर का रहने वाला अमित 2021 में दुबई भाग गया था। वहां से स्पेन और स्पेन से अन्य देशों में होते हुए वह डंकी रूट से अमेरिका पहुंचा। अब इसके भारत में प्रत्यार्पण की कार्रवाई चल रही है। 5. अक्टूबर में ही 27 तारीख को पांचवीं कार्रवाई में जगदीप उर्फ जग्गा पकड़ा गया है। अब जग्गा को प्रत्यार्पण के जरिए भारत लाने की तैयारी है। विदेशों से ऑपरेट हो रही लॉरेंस-रोहित और गोल्डी बराड़ गैंग हुई कमजोर एजीटीएफ के एडीजी दिनेश एमएन ने बताया जग्गा पहले लॉरेंस गैंग में सक्रिय था। वर्तमान में गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा के लिए काम कर रहा था। गैंग का मैनेजमेंट जग्गा ही देखता था। वो खुद कभी सामने नहीं आता था। एक तरीके से यह गैंग में बैक में रहकर काम करता था। इसके पकड़े जाने से गैंग कमजोर हुई है। इससे पहले पकड़ा गया कुख्यात अपराधी अमित शर्मा उर्फ जैक पंडित गैंग के लिए फाइनेंस का काम करता था। उसकी जिम्मेदारी भारत में वसूल की गई एक्सटोर्शन मनी को विदेशों में रिसीव करने कर विभिन्न माध्यमों से गैंग के सदस्यों तक पहुंचाने की थी। अब 12 गैंगस्टर रडार पर एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स से जुड़े सूत्रों ने बताया कि अब उनकी नजर गोल्डी बराड़, रोहित गोदारा और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े 12 वांटेड अपराधियों पर है। सभी 12 गैंगस्टर के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी हो चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक आनंदपाल गैंग का सुभाष मूंड उर्फ सुभाष बराल, रोहित गोदारा, वीरेंद्र चारण, लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई, लॉरेंस का रिश्तेदार सचिन थापन उर्फ सचिन, हैरी बॉक्सर की पुलिस को तलाश है। इसके अलावा महेंद्र मेघवाल, लिपिन नेहरा, राहुल रिणाउ, महेंद्र सारण, नवीन बॉक्सर और ईश्वर कुमावत जैसे गैंगस्टर भी पुलिस के निशाने पर है। हालांकि, एजीटीएफ ने इन नामों को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। सुभाष बराल उर्फ सुभाष मूंड : आनंदपाल का पूर्व सहयोगी अभी दुबई में भागने की आशंका है। ईश्वर कुमावत : कभी आनंदपाल का बिजनेस पार्टनर था। अभी इसके दुबई में होने की सूचना है। महेंद्र सारण : सरदारशहर थाना क्षेत्र के सवाई छोटी गांव निवासी महेंद्र सारण को रमेश जाट बनाकर विदेश भगाया जा चुका है। राहुल रिणाउ उर्फ राहुल स्वामी : सीकर के रिणाउ, सदर थाना, फतेहपुर का हिस्ट्रीशीटर है। करीब डेढ़ साल पहले अपनी बहन की शादी में पैरोल पर बाहर आया। यूपी के एक युवक के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाकर विदेश भाग गया था। वह लॉरेंस विश्नोई गैंग के खास गुर्गे रोहित गोदारा का गुर्गा है। महेन्द्र उर्फ समीर मेघवाल : सुखदेव सिंह गोगामेड़ी मर्डर केस में आरोपी है। हत्याकांड के बाद विदेश भागने की सूचना है। हैरी बॉक्सर : असली नाम हरिचंद है, बानसूर के चतरपुरा गांव का रहने वाला है। कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग में भी नाम सामने आ चुका।

दैनिक भास्कर 2 Nov 2025 5:58 am

DNA: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल पीस प्राइज नहीं, स्वर्ग चाहिए

DNA Analysis: इन दिनों अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप भी पाकिस्तान के गुण गाते दिख रहे हैं लेकिन आज हम ट्रंप के पाकिस्तान प्रेम नहीं बल्कि उनकी स्वर्ग यात्रा वाले स्वप्न का विश्लेषण करने वाले हैं.

ज़ी न्यूज़ 2 Nov 2025 12:51 am

अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने की चुभती टिप्‍पणी; जाने विस्तार से

भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि ऑपरेशन में केवल आतंकियों के ठिकानों पर ही कार्रवाई हुई। जनरल ने स्पष्ट किया, निर्दोषों को कोई नुकसान नहीं पहुँचाया गया।

प्रातःकाल 2 Nov 2025 12:17 am

अमेरिका की शर्तें नामंजूर, हम यूरेनियम संवर्धन अब नहीं रोक सकते: ईरानी विदेश मंत्री अराघची

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची का कहना है कि तेहरान अपने न्यूक्लियर या मिसाइल प्रोग्राम को लेकर अमेरिका के साथ सीधी बातचीत नहीं करना चाहता

देशबन्धु 1 Nov 2025 11:01 pm

घुंघराले बाल, काला कोट, हैलोवीन पर अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने यूं बनाया खुद का मजाक

जेडी वेंस ने हैलोवीन के मौके पर अपने ही मीम की तरह कपड़े पहने, और इंटरनेट ने उन्हें नोटिस कर लिया. हर यूजर्स इसको लेकर अलग-अलग रिएक्शंस दे रहा है.

ज़ी न्यूज़ 1 Nov 2025 9:35 pm

फोर्ड 2029 में भारत वापस आएगी:ट्रंप के खिलाफ अमेरिकन कंपनी का फैसला, चेन्नई प्लांट में ₹3,250 करोड़ के निवेश से इंजन बनाएगी

फोर्ड मोटर इंडिया ने भारत में फिर से मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने का ऐलान किया है। कार बनाने वाली अमेरिकी कंपनी ने तमिलनाडु सरकार के साथ MOU साइन किया है। फोर्ड ने यह फैसला ट्रंप की US में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने वाली पॉलिसी के खिलाफ लिया है। कंपनी ने चेन्नई के अपने मराईमलाई नगर प्लांट में 3250 करोड़ रुपए का निवेश करने का ऐलान किया है। इससे कंपनी नेक्स्ट जनरेशन इंजन बनाकर एक्सपोर्ट करेगी। प्रोडक्शन 2029 में शुरू होगा और इस साल के आखिर से साइट प्रिपरेशन शुरू हो जाएगी। इससे 600 से ज्यादा रोजगार पैदा होंगे और भारत की स्किल्ड वर्कफोर्स फायदा मिलेगा। MOU साइन के दौरान मुख्यमत्री एमके स्टालिन और उद्योग, निवेश प्रोत्साहन और वाणिज्य मंत्री टीआरबी राजा मौजूद थे। राजा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर MOU साइन करने की जानकारी दी। 2024 में फोर्ड ने तमिलनाडु सरकार को एक लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) सौंपा था, जिसमें मराईमलाई नगर प्लांट को फिर से शुरू करने में दिलचस्पी दिखाई थी। भारत में कोई नई फोर्ड कार आएगी? प्लांट में हर साल 2.35 लाख इंजन बनाएगी कंपनी ₹3,250 करोड़ का यह निवेश फोर्ड+ प्लान का हिस्सा है। चेन्नई प्लांट में सालाना 2.35 लाख इंजन प्रोड्यूस होंगे, जो नई टेक्नोलॉजी वाले होंगे। इंजन टाइप और एक्सपोर्ट डेस्टिनेशन बाद में बताए जाएंगे। यह सिर्फ एक्सपोर्ट के लिए होगा, लोकल मार्केट के लिए नहीं। निवेश से 600 डायरेक्ट जॉब्स क्रिएट होंगी, साथ ही इंडस्ट्री में अप्रत्यक्ष नौकरियां भी बढ़ेंगी। तमिलनाडु पहले से ही ह्यूंडई, रेनॉल्ट और BMW जैसे मैन्युफैक्चरर्स का हब है। आगे का प्लान, ट्रंप पॉलिसी पर क्या असर 2029 तक प्रोडक्शन शुरू होने के बाद फोर्ड ग्लोबल नेटवर्क को स्ट्रेंथ मिलेगी। तमिलनाडु में कंपनी के ग्लोबल बिजनेस ऑपरेशंस से पहले से 12,000 लोग काम कर रहे हैं। यह निवेश ट्रेड टेंशंस के बीच भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाएगा। फोर्ड का फोकस एक्सपोर्ट पर रहेगा, जिससे लोकल जॉब्स बढ़ेंगी लेकिन कार सेल्स पर असर कम। कुल मिलाकर, यह कदम इंडियन ऑटो सेक्टर को बूस्ट देगा। 2018 में 10 लाख ग्राहकों का आंकड़ा छुआ था फोर्ड ने भारत में 1995 में महिंद्रा से पार्टनरशिप करके एंट्री की थी। उस वक्त कंपनी का नाम महिंद्रा फोर्ड इंडिया लिमिटेड (MFIL) था। फोर्ड इंडिया ने जुलाई 2018 में 1 मिलियन (10 लाख) ग्राहकों के आंकड़ा छुआ था। तब कंपनी के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर अनुराग मेहरोत्रा ने कहा था कि भारत में 10 लाख ग्राहकों तक पहुंचने पर हमें गर्व हो रहा है। अपने ग्राहकों के विश्वास के लिए हम ऋणी हैं। फिगो, एस्पायर, इकोस्पोर्ट जैसी कारें बेचती थी फोर्ड फोर्ड भारत में फिगो, एस्पायर, इकोस्पोर्ट और एंडेवर जैसी कारें बेचती थी। फोर्ड साणंद (गुजरात) और मराईमलाई (चेन्नई) प्लांट में अपने व्हीकल्स की मैन्युफैक्चरिंग करती थी। इसमें करीब 4000 कर्मचारी काम करते थे। देशभर में कंपनी के 11,000 से अधिक कर्मचारी थे।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 7:20 pm

अमेरिका में फूड स्टैंप योजना को लेकर छिड़ा विवाद, दो जजों ने ट्रंप प्रशासन के आदेश को ठहराया गलत , कहा - ये संविधान के खिलाफ

अमेरिका के लाखों गरीबों के मुंह से निवाला छीनने की कोशिशों पर दो न्यायाधीशों ने रोक लगा दी है। स्नैप (एसएनएपी) को स्नैच करने की कोशिश को दोनों ने अनुचित बताते हुए सियासत को इससे दूर रखने की सलाह भी दी

देशबन्धु 1 Nov 2025 4:43 pm

अमेरिका से डिपोर्ट होकर लौटा करनाल का युवक:एजेंट पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप,कहा- एजेंट ने 55 लाख रुपए लेकर जंगलों में घुमाया

अमेरिका जाने का सपना देखने वाले करनाल जिले के कतलाहेड़ी गांव का एक युवक डिपोर्ट होकर घर लौट आया। एजेंट ने लाखों रुपए लेकर उसे खतरनाक ‘डंकी रूट’ से अमेरिका भेजा, जहां वह महीनों तक जंगलों में भटकता रहा। किसी तरह अमेरिका पहुंचा तो पुलिस ने पकड़ लिया और उसे कैम्प में डाल दिया। अब वह डिपोर्ट होकर भारत लौट आया है और न्याय के लिए एसपी ऑफिस पहुंचा है। कतलाहेड़ी गांव का रहने वाला 22 वर्षीय रिद्धम शुक्रवार को अपने पिता के साथ करनाल एसपी ऑफिस पहुंचा। पिता-पुत्र ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। उनका आरोप है कि एजेंट ने धोखे से उनके साथ ठगी की और रिद्धम को डंकी रूट से अमेरिका भेजा। इस दौरान बेटे को जान जोखिम में डालनी पड़ी और महीनों तक उसे जंगलों और पहाड़ों में भटकना पड़ा। रिद्धम ने बताया कि उनके गांव के विनोद नामक युवक के माध्यम से अहर गांव के प्रवीन कुमार नाम के एजेंट से बात हुई थी। एजेंट ने भरोसा दिलाया कि वह “एक नंबर” में अमेरिका भेजेगा और पूरी डील 55 लाख रुपए में फाइनल हुई। परिवार ने जमीन बेचकर यह रकम जुटाई। जंगलों, नदियों और पहाड़ों से होकर पहुंचा अमेरिका रिद्धम ने बताया कि वह 6 अगस्त 2024 को दिल्ली से फ्लाइट में बैठा था, लेकिन रास्ते में ही उसे गुआना देश में उतार लिया गया। वहां से एजेंटों ने उसे डंकी रूट से आगे बढ़ाया। पनामा के जंगलों, पहाड़ों और नदियों को पार करते हुए वह अमेरिका की सीमा तक पहुंचा। उनके साथ 20 लड़कों का ग्रुप था। कई बार भूखे रहकर, बिना रुके सफर जारी रहा। 2 नवंबर 2024 को उसने अमेरिका की दीवार पार की, लेकिन वहां की पुलिस ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद उसे एक डिटेंशन कैंप में डाल दिया गया, जहां वह महीनों तक फंसा रहा। अमेरिका में 11 महीने जेल में रहा, फिर खुद करवाया टिकट रिद्धम ने बताया कि वह करीब 11 महीने तक जेल में रहा और तीन महीने अमेरिका पहुंचने में लग गए। 17 अगस्त 2025 को उसकी डिपोर्टेशन प्रक्रिया शुरू हुई। एजेंसी की फ्लाइट दिसंबर में मिलने की संभावना थी, लेकिन उसने खुद टिकट बुक करवाई और 2 अक्टूबर 2025 को भारत लौट आया। वह बताता है कि इस दौरान उसे न केवल मानसिक तनाव झेलना पड़ा, बल्कि परिवार भी आर्थिक रूप से टूट गया। पिता बोले-एजेंट अब पैसे लौटाने से कर रहा इनकार रिद्धम के पिता ने बताया कि अब जब एजेंट से बात की जाती है तो वे कहते हैं कि 5-7 लाख रुपए लेने हों तो ले लो, वरना ऊपर पैसे दे देंगे, फिर कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकेगा। उन्होंने कहा कि बेटे की जिंदगी खतरे में डालकर एजेंट ने लाखों की ठगी की है। परिवार ने उम्मीद जताई है कि पुलिस उनके साथ इंसाफ करेगी और एजेंट के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। युवक ने कहा-दोबारा कभी विदेश जाने का ख्याल नहीं आएगा रिद्धम ने कहा कि अब वह जिंदगी में कभी भी विदेश जाने की सोच भी नहीं सकता। उसने कहा कि विदेश का सपना देखने की सजा मैंने अपनी जान जोखिम में डालकर भुगती है। अब बस चाहता हूं कि पुलिस हमें न्याय दिलाए।

दैनिक भास्कर 1 Nov 2025 8:30 am

क्या अमेरिका करेगा वेनेजुएला पर हमला? खुद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिया जवाब

अमेरिका बार-बार दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला पर ड्रग ट्रैफिकिंग का आरोप लगाता रहा है. हाल ही में ऐसे कयास लगाए गए हैं कि यूएस इस मुल्क पर हमले की सोच रहा है.

ज़ी न्यूज़ 1 Nov 2025 4:04 am

डोनाल्ड ट्रंप की किरकिरी, जिनपिंग ने खारिज किया 'शांति दूत' अमेरिकी राष्ट्रपति का दावा

Jinping gave a blow to Donald Trump: दुनिया में कई युद्ध रुकवाने का दावा करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उस समय मुंह की खानी पड़ी, जब चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि बीजिंग दोनों दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों थाईलैंड और कंबोडिया के ...

वेब दुनिया 31 Oct 2025 7:29 pm

रूस-अमेरिका में बढ़ा दी दुश्मनी, टूट गई बरसों पुरानी संधि; आखिर क्या है ये '9M729 दैत्य'?

Russia Weapons:मिसाइल का नाम है 9M729. यह रूस का कोई नया हथियार नहीं है. बल्कि इसको बनाने का काम 2000 के दशक में शुरू हुआ था और इसकी टेस्टिंग 2008 में की गई. एक दशक बाद इसको रूसी सेना को इस्तेमाल के लिए सौंपा गया.

ज़ी न्यूज़ 31 Oct 2025 4:59 pm

टैरिफ के साइट इफेक्ट के साथ शटडाउन के चलते अमेरिका में बिगड़े हालात, ट्रंप के देश में बिना सैलरी भुखमरी के कगार पर लाखों लोग

अमेरिका में शटडाउन का असर अब व्यापक तौर पर दिखने के मिल रहा है. सरकारी कर्मचारी बिना वेतन काम करने पर मजबूर हैं. लोगों की मुश्किल बढ़ रही है. विद्रोह की आवाज उठने लगी है.शटडाउन की वजह से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ज़ी न्यूज़ 31 Oct 2025 2:59 pm

चीन ने दिया भारत को सरप्राइज़ गिफ्ट; रेअर अर्थ मिनरल्स पर अमेरिका में मची खलबली

रेयर अर्थ मिनरल्स पर चीन का बड़ा फैसला अब भारत के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है। इलेक्ट्रिक वाहनों से लेकर हाई-टेक ड्रोन तक, इन खनिजों पर नई साझेदारी ने दुनिया का ध्यान खींच लिया है।

प्रातःकाल 31 Oct 2025 2:29 pm

ट्रंप सरकार का शटडाउन बिगाड़ेगी अमेरिकी लोगों की सेहत? फौजियों की सैलरी के बाद 'राशन' के लाले!

US Shutdown: अमेरिका को फिर से महान बनाने का वादा करके सत्ता में आए डोनाल्ड ट्रंप अपने मिशन में फेल होते दिख रहे है. उनकी नाकामी का आलम ये है कि एक के बाद कई राज्यों में इमरजेंसी आदेश पर दस्तखत करके पैसे का इंतजाम हो रहा है.रिपब्लिकन सरकार के शटडाउन से अमेरिका को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है.

ज़ी न्यूज़ 31 Oct 2025 1:06 pm

अमेरिका के बैन का जवाब देगा चीन! 2030 तक चांद पर भेजेगा इंसान, तियांगोंग स्टेशन से शुरू हुई नई दौड़

China on Moon: चीन भी अपनी तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन(Tiangong Space Station)को पूरा करने के लिए चल रहे मिशन के तहत अंतरिक्ष यात्रियों के अपने नए समूह को भेजने की तैयारी कर रहा है.

ज़ी न्यूज़ 31 Oct 2025 12:41 pm

मेरी हिंदू वाइफ एक दिन जरूर ईसाई बनेंगी... अमेरिकी उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस ने ऐसा क्यों कहा?

Interfaith marriage: दावा किया जाता है कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस पहले नास्तिक थे. उनकी हिंदू पत्नी ऊषा ने उन्हें ईसाई धर्म के प्रति समर्पित होने के लिए प्रेरित किया. वही वेंस अब ये उम्मीद पाले बैठे हैं कि अक्सर संडे को उनके साथ चर्च जाने वाली पत्नी क्रिश्चियनिटी को सही से समझेंगी और हिंदू धर्म छोड़ ईसाई बन जाएंगी.

ज़ी न्यूज़ 31 Oct 2025 10:36 am

'प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से डरते हैं':शेखपुरा में राहुल गांधी ने नीतीश-मोदी सरकार पर साधा निशाना, रोजगार-शिक्षा पर उठाए सवाल

लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार शाम शेखपुरा के कारे स्थित मैदान में महागठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों की कड़ी आलोचना की। राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 20 साल के कार्यकाल पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि इतने लंबे समय के बाद भी बिहार में रोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध नहीं कराए जा सके। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोग मजदूरी के लिए दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं और इलाज के लिए दिल्ली एम्स जा रहे हैं। उन्होंने प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय का उदाहरण देते हुए कहा कि एक समय बिहार शिक्षा का वैश्विक केंद्र था। प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से डरते हैं - राहुल गांधी उन्होंने युवाओं के भविष्य पर चिंता जताते हुए कहा कि यहां के युवा मेहनत से पढ़ाई करते हैं और परीक्षा देते हैं, लेकिन पर्चा लीक हो जाता है। इससे उनकी मेहनत बेकार चली जाती है, जबकि सरकार से दोस्ती रखने वालों को नौकरी मिल जाती है। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' बंद करने की बात का खंडन प्रधानमंत्री ने आज तक नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से डरते हैं। कांग्रेस नेता ने एनडीए सरकार पर महाराष्ट्र और हरियाणा में वोट चोरी कर सरकार बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने सभा में उपस्थित लोगों से अपील की कि वे बिहार में वोट चोरी न होने दें और संविधान की रक्षा करें। 'आम जनता की सरकारी भूमि उद्योगपतियों को सौंपना चाहते हैं' राहुल गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह की बिहार में उद्योग स्थापित करने की योजना पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री भूमि के अभाव का हवाला देकर आम जनता की सरकारी भूमि उद्योगपतियों को सौंपना चाहते हैं, ताकि उनके साथी उद्योगपति केवल अपने उत्पादित सामान की बिक्री कर सकें, न कि वास्तविक औद्योगिक विकास हो। 'स्कूल, विश्वविद्यालय, अस्पताल और कल कारखाने खुलेंगे' उनके उद्योगपति मित्र चीनी सामग्री की भंडार यहां लगा दें। उन्होंने वादा किया कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद यहां हर जाति, हर वर्ग पिछड़ा, अति पिछड़ा दलित, महादलित, अल्पसंख्यक, स्वर्णों में गरीब लोगों को उनका हक मिलेगा। बिहार में स्कूल, विश्वविद्यालय, अस्पताल और कल कारखाने खुलेंगे। लोगों में खुशहाली आएगी। सभा को पूर्व मंत्री अखिलेश प्रसाद सिंह, शेखपुरा सीट से राजद प्रत्याशी विजय सम्राट तथा बरबीघा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी त्रिशूलधारी सिंह ने भी संबोधित किया।

दैनिक भास्कर 30 Oct 2025 7:49 pm

भारत-नेपाल सीमा पर दक्षिण अमेरिकी नागरिक हिरासत में:नेपाल घूमने आया ऑस्कर अगास्टो, स्थानीय युवक भी पकड़ा गया

पश्चिम चंपारण जिले के मैनाटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनौली गांव के पास स्थित एसएसबी आउट पोस्ट के जवानों ने बुधवार दोपहर चेकिंग के दौरान एक विदेशी नागरिक को पकड़ा है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान साउथ अमेरिका के नागरिक आस्कर अगास्टो के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, एसएसबी जवानों ने बभनौली आउट पोस्ट पर चेकिंग के दौरान एक अपाची बाइक को रोका, जिस पर दो व्यक्ति सवार थे। पूछताछ में एक युवक के विदेशी होने की पुष्टि हुई। एसएसबी जवानों ने तत्काल उसे हिरासत में लेकर जांच शुरू की। एसआई (जीडी) राजकुमार ने बताया कि आवश्यक औपचारिकताओं के बाद आस्कर अगास्टो को वरीय अधिकारियों के पास भेजा जा रहा है ताकि मामले की गहन जांच की जा सके। कार्रवाई के दौरान जवानों ने उस व्यक्ति को भी पकड़ा जो विदेशी को नेपाल पहुंचाने की कोशिश कर रहा था। उसकी पहचान बस्ठा गांव निवासी मिस्टर मियां के रूप में हुई है। एसएसबी सूत्रों के अनुसार, आस्कर अगास्टो एक महीने के वीजा पर साउथ अमेरिका से नेपाल घूमने आया था। बुधवार सुबह वीरगंज में किसी व्यक्ति ने उसे 500 डॉलर के लालच में भारत की सीमा पार कर मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के बसंतपुर इलाके तक छोड़ दिया। मैनाटांड़ क्षेत्र में घूमते हुए आस्कर की मुलाकात बस्ठा गांव के मिस्टर मियां से हुई। उसने मियां से कहा, “प्लीज हेल्प मी, मुझे नेपाल पहुंचा दो,” और इसके बदले 100 रुपये देने की बात कही। मियां ने अपने अपाची बाइक पर बैठाकर उसे नेपाल पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन बभनौली एसएसबी आउट पोस्ट पर जवानों ने उन्हें रोक लिया। एसएसबी ने आस्कर का पासपोर्ट और अन्य दस्तावेजों की जांच की। प्रारंभिक जांच के बाद एसआई राजकुमार ने मामले की सूचना वरीय अधिकारियों को दी, जिसके बाद विदेशी नागरिक को आगे की कार्रवाई के लिए मुख्यालय भेज दिया गया है। एसआई राजकुमार ने कहा, “मामले की जांच वरीय अधिकारी कर रहे हैं, वही आगे की कार्रवाई का निर्णय लेंगे।”

दैनिक भास्कर 29 Oct 2025 11:04 pm

KGMU की डॉ.ज्योति बाजपेई को मिला अमेरिका का ट्रैवल ग्रांट:25 साल बाद दोहराया इतिहास, इंटरनेशनल चेस्ट कॉन्फेंस में होगी शामिल

KGMU के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग की डॉ.ज्योति बाजपेई को अमेरिका में इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस अटेंड करने के लिए ट्रेवल ग्रांट हासिल हुई है। उन्होंने शिकागो में अंतरराष्ट्रीय चेस्ट कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। इसके लिए उन्हें एक हजार यूएस डॉलर का ट्रेवल ग्रांट मिला। 25 साल बाद दोहराया इतिहास KGMU प्रवक्ता प्रो.केके सिंह ने बताया कि डॉ.ज्योति बाजपेई को अमेरिकन कॉलेज ऑफ चेस्ट फिजीशियन्स की ओर से आयोजित चेस्ट सम्मेलन में भाग लेने के लिए ट्रैवल ग्रांट और निशुल्क पंजीकरण प्रदान किया गया था। इससे पहले इसी विभाग के अध्यक्ष डॉ.सूर्यकांत को 25 साल पहले शिकागो में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में ट्रैवल ग्रांट प्राप्त हुआ था। वो 19 से 22 अक्टूबर तक हुए इस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुई।

दैनिक भास्कर 29 Oct 2025 10:31 pm

रामपुर रियासत की नवाबजादी का अमेरिका में निधन:मेहरून्निसा ने पाकिस्तानी एयर चीफ मार्शल से की थी शादी

रामपुर रियासत के अंतिम नवाब रजा अली खान की बेटी नवाबजादी मेहरून्निसा बेगम का अमेरिका में निधन हो गया। शुक्रवार को वॉशिंगटन डीसी में उन्होंने अंतिम सांस ली। उन्हें वहीं पर सुपुर्द-ए-खाक किया गया। परिवार से जुड़े लोगों ने बताया- क्रब पर शाही परिवार के गिने-चुने लोगों ने फातिहा पढ़ा। मेहरून्निसा 50 साल पहले भारत से अमेरिका गई थीं। वहां उन्होंने इंटरनेशनल सेंटर फॉर लैंग्वेज स्टडीज में उर्दू और हिंदी की शिक्षिका के रूप में काम किया। मेहरून्निसा बेगम ने दो शादियां की थीं। पहली शादी भारतीय सिविल सेवा से जुड़े सैयद तकी नकी से की थी। बाद में उन्होंने पाकिस्तान के एयर चीफ मार्शल अब्दुर्रहीम खान से दूसरा विवाह किया। अब विस्तार से जानिए बेगम मेहरुन्निसा के बारे में...रामपुर इंटेक रुहेलखंड चैप्टर के सह संयोजक काशिफ खां ने बताया, 'मेहरून्निसा बेगम का जन्म 24 जनवरी 1933 को रामपुर में हुआ था। वह नवाब रजा अली खान की तीसरी पत्नी तलअत जमानी बेगम की बेटी थीं। बचपन से ही शाही परंपराओं और शिक्षा-संस्कारों में पली-बढ़ीं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा मसूरी और लखनऊ में हुई। फिर उनका निकाह हुआ और 1977 में अमेरिका चली गईं। मेहरून्निसा की चार संतानें थीं। इनमें से एक बेटे आबिद खान का निधन हो चुका है। दूसरे बेटे का नाम जैन नकी है, जिन्होंने अंतिम समय तक उनकी देखभाल की। उनकी दो बेटियां हैं- जैबा हुसैन और मरयम खान। 6 बहनों में दूसरे नंबर पर थीं मेहरुन्निसाकाशिफ खां ने बताया, नवाब रजा अली खान के तीन बेटे मुर्तजा अली खां, जुल्फिकार अली खां, और आबिद अली खां थे। तीनों अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनकी छह बेटियों में नवाबजादी मेहरून्निसा बेगम दूसरे नंबर पर थीं। नवाब रजा की की बहू और पूर्व सांसद बेगम नूरबानो ने भी नवाबजादी मेहरून्निसा बेगम के निधन पर शोक व्यक्त किया। उनसे पहले नवाबजादी खुर्शीद लका बेगम और कमरलका बेगम का निधन हो चुका है। जबकि बिरजिस लका बेगम और नाहीद लका बेगम दिल्ली में और अख्तर लका बेगम लखनऊ में निवास कर रही हैं। पूर्व सांसद बोलीं- शाही वंश की सांस्कृतिक धरोहर की प्रतीक थींअंतिम शासक के पौत्र और पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने इसे परिवार के लिए अपूर्णीय क्षति बताया। पूर्व सांसद बेगम नूरबानो ने भी शोक व्यक्त किया। कहा- नवाबजादी मेहरून्निसा बेगम शाही वंश की गरिमा और सांस्कृतिक धरोहर की प्रतीक थीं। रामपुर रियासत के बारे में जानिए --------------------------------- ये खबर भी पढ़िए... आजम जेल से बाहर, क्यों भड़के रामपुर के नवाब ‘आजम खान उस कैदी की तरह हैं, जो जेल से बाहर आया है लेकिन कभी भी जेल जा सकता है। रामपुर के नवाब हैदर अली खान उर्फ ​​हमजा मियां दावे से कहते हैं कि आज भी रामपुर की पहचान नवाबों से होती है, आगे भी होती रहेगी। पढ़ें पूरी खबर

दैनिक भास्कर 29 Oct 2025 12:14 pm

अमेरिका से डिपोर्ट भारतीयों पर भड़के एक्टर यशपाल शर्मा:बोले-अमेरिका ने लात मार कर भगाया; मेडल लाने से नहीं बनेगा हरियाणा नंबर 1

अमेरिका से डिपोर्ट हुए भारतीयों के मामले ने देशभर में चर्चा छेड़ दी है। बॉलीवुड एक्टर यशपाल शर्मा ने इस मुद्दे पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा-“मत जाओ डंकी रूट पै, क्यों बेइज्जती करवाओ हरियाणा की।”दैनिक भास्कर एप से एक्सक्लूसिव बातचीत में यशपाल शर्मा ने कहा कि अमेरिका ने नाजुक स्थिति में भारतीय लोगों को हथकड़ी बांधकर भारत भेजा, जो बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच टैरिफ को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राजनीति चल रही है और ऐसे समय में अमेरिका का यह कदम मुंह पर तमाचा मारने जैसा है। उन्होंने बताया कि 50 लोगों को अमेरिका से हथकड़ी लगाकर भारत भेजा गया, जिनमें हरियाणा के करनाल, कैथल, जींद और अंबाला समेत कई जिलों के लोग शामिल हैं। “थोड़े पैसों के लालच में अपनी मातृभूमि की बेइज्जती कर रहे हैं युवा” हरियाणा के करनाल, कैथल, जींद और अंबाला समेत कई जगह के लोग इसमें शामिल हैं। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि हमें यह शर्म आनी चाहिए कि थोड़े से पैसों के लालच में हम आ जाते हैं और यह सोचते हैं कि डॉलर कमाएंगे, अपनी मातृभूमि को छोड़कर, इस प्रकार से बेइज्जती करवा कर जाते हैं और इसी प्रकार से बेइज्जती करवा कर वापस आते हैं। उन्होंने कहा है कि अगर विदेश जाकर पैसा कमाना है तो अच्छी ढंग से पढ़ाई करके जाना चाहिए। अगर हिम्मत है तो वीजा बनवाकर जाना चाहिए। उन्होंने कहा है कि इस प्रकार से गलत रास्ता अपना कर विदेश जाना अपना और देश का अपमान करना है। उन्होंने यह भी कहा कि सबसे ज्यादा तकलीफ इस बात की है कि पूरे देश में हरियाणा के सबसे ज्यादा युवा है जो डंकी रूट से गए हैं और अब वह डिपोर्ट हो रहे हैं और उनके हाथों में बेडिय़ां है और ऐसे में हरियाणा की चारों तरफ बदनामी हो रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के काफी ऐसे लोग है, उन्होंने यह भी कहा कि वे एक इंटरव्यू पढ़ रहे थे। जिसमें एक युवक बता रहा था कि 48 लाख रुपए देकर वह छुट कर आए है, और वही 6 लाख डिपोर्ट करने के दौरान दिए हैं। जहां अलग-अलग स्टेप पर भारत में आने के लिए लाखों रुपए देने पड़े हैं। लेकिन फिर भी एजेंट ने वहां की पुलिस द्वारा पकड़वा दिया और ऐसे बहुत सारे युवा है जो अमेरिका की जेल में पड़े हुए हैं। ऐसे युवाओं को क्या मिला है, मां-बाप की सारी कमाई लूटा दी और अपनी इज्जत गँवा दी, और ऐसे युवा वहां पर क्या करने गए थे और वहां से क्या लेकर आ रहे हैं। “अमेरिका अब डंकी रूट वालों को किस्तों में भारत भेजेगा” यशपाल शर्मा का कहना है कि अमेरिका धीरे-धीरे डंकी रूट से गए सभी भारतीयों को किस्तों में भारत भेजेगा। उन्होंने बताया कि अमेरिका में पंजाब और हरियाणा के 90% युवा हैं, कुछ गुजरात के भी हैं।“सभी को करोड़पति बनने का भूत सवार है,” उन्होंने कहा, “लेकिन किसी को यह नहीं दिखता कि किसी ने जमीन गिरवी रख दी है, किसी ने खुद को बेच दिया है।” “सरकार युवाओं को रोजगार दे, देश को रहने लायक बनाए” अखबारों और चैनलों में हमें अपने देश को नंबर वन बता रहे हैं, यहां तक की हमारा नंबर वन हरियाणा का ढिंढोरा पीट रहे हैं, यशपाल शर्मा ने कहा है कि नंबर वन हरियाणा आर्मी में जाने से, शहीद होने से या फिर मेडल लाने से हो जाएगा।उन्होंने कहा है कि सभी प्रकार की सुविधाओं से लेकर इंटरनेशनल अपॉरच्युनिटी के साथ एग्रीकल्चर, संस्कृति, पढ़ाई लिखाई, रोजगार -नौकरी समेत हर तरह से नंबर वन बनो, तभी देश और प्रदेश नंबर वन कहलाएगा। जहां 50 लोगों को अमेरिका से लात मारकर भगाया गया है और फिर हम कह रहे हैं कि हम नंबर वन है। इसको लेकर यशपाल शर्मा ने कहा कि हमें काफी शर्मिंदगी हो रही है। “नंबर वन हरियाणा सिर्फ मेडल और शहादत से नहीं बनेगा” यशपाल शर्मा ने कहा कि हरियाणा को नंबर वन तभी कहा जाएगा, जब यहां कृषि, शिक्षा, रोजगार और संस्कृति में भी विकास हो।उन्होंने कहा “नंबर वन हरियाणा सेना में जाने या मेडल जीतने से नहीं बनेगा, बल्कि जब हर दिशा में तरक्की होगी तभी कहलाएगा नंबर वन।” “आज का युवा ड्रग्स और क्राइम के पीछे भाग रहा है” यशपाल शर्मा ने बढ़ते हुए क्राइम पर भी टिप्पणी की और कहा कि बड़े शर्म के साथ उन्हें कहना पड़ रहा है कि आज का युवा ड्रग्स और क्राइम के पीछे भाग रहा है।इन दोनों के पीछे बेरोजगारी बड़ा कारण है। हालत यह भी है कि युवाओं को सही दिशा नहीं मिल पा रही है कि वह किस क्षेत्र में जाएं और क्या करें, हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह भी जरूरी नहीं है कि सभी को गवर्नमेंट ही नौकरी दे, युवा अपना स्टार्टअप कर सकते हैं।युवा दुकान खोल सकता है। युवा दुकान खोल सकता है,लेकिन वह यह सोचता है कि इसमें क्या कमाई होगी। दूसरी तरफ एक मजदूर ₹300 की दिहाड़ी करके भी अपना परिवार पल रहा है। आज का युवा एक झटके में अमीर बनना चाहता है और उनकी सोच ऐसी ही हो गई है। “महंगाई बढ़ी, तनख्वाह नहीं- मिडिल क्लास टूट गया है” शर्मा ने कहा कि एक फिल्म देखने के लिए जाते हैं तो डेढ़ हजार रुपए खर्च हो जाते हैं, एक रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए जाते हैं तो ₹2000 देकर आते हैं।आज हर वस्तु महंगी होती जा रही है, दाल, रोटी और चावल महंगे होते जा रहे हैं और ऐसे में इस रेशों में कमाई भी बढ़नी चाहिए। अगर महंगाई बढ़ रही है तो तनख्वाह भी बढ़ानी चाहिए। उन्होंने कहा है कि जो लोग अमीर हैं, फर्स्ट क्लास लोग हैं उनके लिए महंगाई का कोई फर्क नहीं पड़ेगा, और जो सबसे निचले तबके का है उसको भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन सबसे ज्यादा फर्क मिडिल क्लास को पड़ता है। वहीं उन्होंने कहा है की पूरी जिंदगी गुजर गई है और ऐसे में आदमी कुछ भी बचा नहीं पाता है। एक मिडिल आदमी हर जगह टैक्स देता है और टैक्स दे दे कर उसकी कमर टूट गई है। उन्होंने कहा है कि हमारा 55% टैक्स जा रहा है, जिसके चलते कुछ भी नहीं बचता है। “सड़कें टूटी हैं, टैक्स भरते हैं- आम आदमी का दर्द” यशपाल शर्मा का टूटी हुई सड़कों को लेकर भी दर्द छलका और कहा कि सड़क के रूप में बड़े स्तर पर टैक्स लिया जाता है, दिल्ली और मुंबई में जब लोकल स्तर पर जाते हैं, मुख्य मार्गो को छोड़कर अन्य लिंक रोड की हालत काफी खराब है और उन्होंने उन्होंने कहा कि मुझे इसलिए मालूम है कि उनकी कमर में प्रॉब्लम है और जब भी किसी गड्ढे में उनकी गाड़ी जाती है तो उन्हें असहनीय दर्द हो जाता है और तब यशपाल शर्मा का दर्द झलक जाता है, इसीलिए उन्होंने कहा कि एक मिडिल क्लास आदमी को बड़ी सड़कों की ज्यादा जरूरत नहीं बल्कि छोटी सड़कों की ज्यादा जरूरत है। आम आदमी के लिए चलने वाले 80% सड़कें खराब पड़ी है। “50 लाख डंकी रूट में लगाने से अच्छा भारत में स्टार्टअप करो” यशपाल शर्मा ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वह 50 से 70 लाख रुपए देकर भी डंकी रुट से जा रहे हैं। 50 लाख रुपए में भारत में भी बड़े स्तर पर स्टार्टअप हो सकता है।यशपाल शर्मा ने कहा कि मैं अपने हिसार में राम चार्ट भंडार को जानता हूं। उसने एक के गोलगप्पे की रे यशपाल शर्मा ने कहा कि मैं अपने हिसार में राम चार्ट भंडार को जानता हूं, वह उनके पड़ोस में रहता था और वह नौकरी के बाद उसके परिवार के लोग गोलगप्पे की रेहड़ी को तैयार रखते थे और वह अपनी रेडी लेकर निकल जाता था,आज उन्होंने एक छोटी सी शुरुआत से लेकर करोड़ों का कारोबार किया है। “एजुकेशन सिस्टम युवाओं को दिशा नहीं दे पा रहा” उन्होंने एजुकेशन सिस्टम पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि हमारे एजुकेशन सिस्टम में वह दम नहीं है कि युवाओं को सही दिशा दे सके। उन्होंने सुझाव दिया की दसवीं कक्षा तक के इस प्रकार का एक के अलग से सब्जेक्ट होना चाहिए। ताकि बच्चों के दिमाग में शुरुआत से लेकर आखिर तक एक बात घर कर जाए कि अगर नौकरी नहीं मिली तो वह अपना काम करेंगे, इसके लिए जरूरी नहीं है कि अमेरिका या ऑस्ट्रेलिया जाकर ही कमाई की जा सकती है। अपने भारत में रहकर भी अच्छी कमाई हो सकती है। अपना बेस ऐसे तैयार करना चाहिए कि विदेशी हमारे यहां आए, लेकिन हम बिल्कुल उल्टा कर रहे हैं। “भारत दुनिया का बिहार बन चुका है” वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि भारत पूरे वर्ल्ड का बिहार बन चुका है। जहां डेवलपमेंट क़म हो रही है और बेरोजगारी बढ़ रही है।जहां पर किसान सेटिस्फाई नहीं है, युवा अपने काम और रोजगार से संतुष्ट नहीं है। इसलिए युवाओं को कोई मैं कोई स्किल्स से अपने अंदर तैयार करनी चाहिए। वहीं उन्होंने कहा है कि आईटीआई एक ऐसा माध्यम होता है जहां पर कुछ ना कुछ सीखने का मौका मिलता है और प्रत्येक व्यक्ति के अंदर एक ऐसा हुनर होना चाहिए, चाहे उसे बाल काटने ही क्यों ना आते हो।एक छोटी सी शुरुआत करके टॉप पर पहुंचा जा सकता है। आज के दिन कोई भी काम ऐसा नहीं है कि वह छोटा है,करोड़ तक का बिजनेस पहुंच सकता है। “हरियाणा में आ रही हैं दो फिल्में, कई प्रोजेक्ट पर काम जारी” अंत में यशपाल शर्मा ने बताया कि हरियाणा में मासूम शर्मा के साथ उनकी दो फिल्में आने वाली हैं और वे कई नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं।

दैनिक भास्कर 29 Oct 2025 6:19 am

अमेरिका, कनाडा पीछे छूटे, अब पढ़ाई के लिए कहां जा रहे भारतीय?

भारत से अमेरिका और कनाडा जाने वाले छात्रों की संख्या में भारी कमी आई है. अब छात्र जर्मनी, आयरलैंड और दुबई जैसी जगहों का रुख कर रहे हैं

देशबन्धु 16 Oct 2025 7:00 pm

अमेरिका में खुली 'बाहुबली द एपिक' की बुकिंग, सभी प्रीमियम लार्ज फॉर्मेट्स में होगी रिलीज

एसएस राजामौली की बाहुबली फ्रैंचाइज़ी पहली और सबसे बड़ी अखिल भारतीय फिल्म है जिसने भारतीय सिनेमा को नया रूप दिया और इतिहास रचा। दुनिया भर के दर्शकों द्वारा पसंद की गई इस महाकाव्य गाथा ने न केवल दिलों पर कब्ज़ा किया, बल्कि बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड भी ...

वेब दुनिया 16 Oct 2025 4:34 pm

सच साबित हो रहा है पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का अमेरिकी दबाव का आरोप

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती हसीना (शेख) वाजेद द्वारा अपने देशवासियों को दी गई गंभीर चेतावनी पर बहुत कम लोगों ने विश्वास किया।

देशबन्धु 24 Sep 2025 3:31 am

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लुभाने के लिए ब्रिटिश शाही तामझाम

ब्रिटेन अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत और उन्हें लुभाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है

देशबन्धु 19 Sep 2025 3:12 am

अमेरिका की तरफ झुकाव से भारत को नुकसान

यह कहना-सुनना असामान्य नहीं है विदेश नीति नैतिक सिद्धांतों के बारे में नहीं बल्कि राष्ट्रीय हितों के बारे में होती है

देशबन्धु 13 Sep 2025 3:11 am

सतही बयानबाज़ी, गहराई में साझेदारी: भारत-अमेरिका रिश्तों का नया संतुलन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत की कुछ नीतिगत पसंदों पर असहमति जताते हुए हाल में भारत को लेकर तीखे बयान दिए—यहां तक कि कहा कि 'अमेरिका ने भारत और रूस को चीन के हाथ खो दिया है

देशबन्धु 9 Sep 2025 3:49 am

एससीओ सम्मेलन:चीन ने अमेरिका को दिखाई ताकत

चीन ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के 25वें शिखर सम्मेलन के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सहित 20 से अधिक विश्व नेताओं को आमंत्रित कर बंदरगाह शहर तियानजिन में शानदार प्रदर्शन किया

देशबन्धु 6 Sep 2025 12:44 am

'भारत-अमेरिका कृषि व्यापार : अवसर, जोखिम और संतुलन की चुनौती

भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंध लगातार व्यापक होने की संभावनाओं के बीच कृषि क्षेत्र इस साझेदारी का सबसे संवेदनशील और विवादास्पद हिस्सा बना हुआ है

देशबन्धु 28 Aug 2025 3:34 am

ट्रम्प का अमेरिका भरोसेमंद नहीं, शी जिनपिंग का चीन हो सकता है और भी बुरा

अमेरिका के साथ भारत के मौजूदा व्यापार शुल्क विवाद के बावजूद, भारत को चीन से आयात को और बढ़ाने में सावधानी बरतनी चाहिए

देशबन्धु 27 Aug 2025 12:27 am

'किंग' के सेट पर एक्शन करते वक्त घायल हुए शाहरुख खान, इलाज के लिए अमेरिका रवाना!

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। शाहरुख अपनी अगली फिल्म 'किंग' की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि एक एक्शन सीन करने के दौरान उन्हें चोट लग गई है, जिसके बाद शाहरुख को तुरंत इलाज के लिए भेजा गया।

वेब दुनिया 19 Jul 2025 1:38 pm

द बंगाल फाइल्स के अमेरिका में होंगे 10 बड़े प्रीमियर, विवेक रंजन अग्निहोत्री ने रखी अपनी राय

इंडियन सिनेमा के सबसे साहसी फिल्ममेकर्स में से एक विवेक रंजन अग्निहोत्री अपने बेबाक अंदाज और दबी हुई सच्चाइयों को सामने लाने वाले कहानी कहने के अंदाज के लिए जाने जाते हैं। 'द ताशकंद फाइल्स' और ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर 'द कश्मीर फाइल्स' के बाद अब वह अपनी ...

वेब दुनिया 27 Jun 2025 2:06 pm

तनिष्ठा चटर्जी को हुआ स्टेज 4 ब्रेस्ट कैंसर, बेटी को भेजा अमेरिका, बोलीं- लाइफ में सबकुछ बिखर सा गया...

बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिल्ममेकर तनिष्ठा चटर्जी इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। तनिष्ठा ने कुछ समय पहले ही अपने पिता को खोया था और अब वो कैंसर की शिकार हो गई हैं। तनिष्ठा को स्टेज 4 ब्रेस्ट कैंसर हुआ है। एक्ट्रेस को कैंसर के बारे में चार महीने ...

वेब दुनिया 11 Jun 2025 2:37 pm

मोनाली ठाकुर ने की अमेरिका टूर की घोषणा, इन शहरों में करेंगी लाइव शो

नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली सिंगर मोनाली ठाकुर आज देश की सबसे पसंदीदा आवाज़ों में से एक हैं। उनकी गायकी में ऐसा जादू है जो हर किसी के दिल को छू जाता है, फिर चाहे वो फिल्मी गाना हो, लाइव शो हो या कोई कॉन्सर्ट। मोनाली की सुरीली आवाज़ हर बार सुनने वालों के ...

वेब दुनिया 25 May 2025 4:18 pm

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सिनेमा टैरिफ के विरोध के साथ शुरू हुआ 78वां कान फिल्म समारोह

फिल्मकार क्वेंतिन तारंतीनों ने दुनिया भर से आए फिल्मी हस्तियों की उपस्थिति में ग्रैंड थिएटर लूमिएर में 78वें कान फिल्म समारोह का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि वे 78वें कान फिल्म समारोह के शुभारंभ की घोषणा कर रहे हैं। राबर्ट डिनिरो ...

वेब दुनिया 15 May 2025 11:36 am

4 साल की उम्र में श्रेया घोषाल ने ली संगीत की शिक्षा, अमेरिका में मनाया जाता है 'श्रेया घोषाल दिवस'

बॉलीवुड की फेमस सिंगर श्रेया घोषाल 12 मार्च को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। अपनी सुरीली आवाज से लाखों लोगों को दिवाना बनाने वाली श्रेया का जन्म 1984 में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुआ था। उन्होंने बेहद कम समय में अपनी सुरीली आवाज से बड़ी ...

वेब दुनिया 12 Mar 2025 10:31 am

9/11 हमले के बाद पुलिस ने तान दी थी सुनील शेट्टी पर बंदूक, एक्टर ने बताया अमेरिका में हुआ खौफनाक किस्सा

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने अपनी दमदार अदाकारी से दुनियाभर में पहचान बनाई है। लेकिन इतनी लोकप्रियता के बावजूद भी सुनील शे्टी को बुरे बर्ताव का सामना करना पड़ा था। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सुनील शेट्टी ने 2001 में अमेरिका में हुए अपने एक ...

वेब दुनिया 1 Mar 2025 11:33 am

भारतीय-अमेरिकी संगीतकार और उद्यमी चंद्रिका टंडन ने जीता ग्रैमी अवॉर्ड, देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट

67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स के विनर का ऐलान हो गया है। इस इवेंट का आयोजन लॉस एंजेलिस के डाउनटाउन में क्रिप्टो टाउन एरिना में हुआ। ट्रेवर नोआ ने ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 को होस्ट किया। भारतीय-अमेरिकी गायिका और उद्यमी चंद्रिका टंडन ने एल्बम 'त्रिवेणी' के लिए ...

वेब दुनिया 3 Feb 2025 10:49 am

अमेरिकी नौसेना के सर्वोच्च ना‍गरिक पुरस्कार से सम्मानित हुए टॉम क्रूज, हॉलीवुड स्टार ने जताई खुशी

हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज की दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। टॉम क्रूज अपनी फिल्मों में जबरदस्त एक्शन सीन्स के लिए जाने जाते हैं। वह खतरनाक से खतरनाक स्टंट सीन खुद ही करते हैं। वहीं अब टॉम क्रूज को अमेरिकी नौसेना के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से ...

वेब दुनिया 18 Dec 2024 1:21 pm

जूनियर एनटीआर की देवरा : पार्ट 1 का दुनियाभर में बेसब्री से इंतजार, अमेरिका में टिकट वेबसाइट हुई क्रैश

Devara Part 1 advance booking: साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा : पार्ट 1' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के जरिए जाह्नवी कपूर भी साउथ इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं। 'देवरा : पार्ट 1' की रिलीज में अब केवल एक महीना बचा ...

वेब दुनिया 28 Aug 2024 12:08 pm

बचपन से एक्टर बनना चाहते थे सैफ अली खान, अमेरिका से पढ़ाई पूरी करने के बाद रखा इंडस्ट्री में कदम

Saif Ali Khan Birthday: बॉलीवुड के अभिनेता सैफ अली खान 54 वर्ष के हो गए हैं। 16 अगस्त 1970 को दिल्ली में जन्में सैफ अली खान को अभिनय की कला विरासत में मिली। उनकी मां शर्मिला टैगोर फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री रही जबकि पिता नवाब पटौदी ...

वेब दुनिया 16 Aug 2024 5:51 pm

अमेरिका में प्रभास की फिल्म 'कल्कि' का रिलीज से पहले जलवा, देखें मूवी मसाला

प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन स्टारर फिल्म 'कल्कि 2898 AD' का फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है. हालांकि फिल्म के ट्रेलर को लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है. वहीं, फिल्म अमेरिका में एडवांस बुकिंग के मामले में रिकॉर्ड बना रही है. देखें 'मूवी मसाला'.

आज तक 14 Jun 2024 10:30 am

अमेरिकाज गॉट टैलेंट में जम्मू की रहने वाली Arshiya Sharma ने बजाय डंका, किया ऐसा कमाल कि खड़े होकर तालियां बजाने लगे जजेस

अमेरिकाज गॉट टैलेंट में जम्मू की रहने वालीArshiya Sharma ने बजाय डंका, किया ऐसा कमाल किखड़े होकर तालियां बजाने लगे जजेस

समाचार नामा 3 Jun 2024 11:00 pm

Cannes में स्क्रीनिंग के बाद विवादों में घिरी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बायोपिक, फिल्म के इस सीन पर मचा हंगामा

Cannes में स्क्रीनिंग के बाद विवादों में घिरी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपतिडोनाल्ड ट्रम्प की बायोपिक, फिल्म के इस सीन पर मचा हंगामा

समाचार नामा 21 May 2024 4:41 pm

American Accent में इंटरव्यू में बोली Kiara Advani, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वी़डियो, लोगों ने उन्हें नकली Kim Kardashian कहा

कियारा आडवाणी शनिवार को कान्स फिल्म फेस्टिवल से इतर एक कार्यक्रम में शामिल हुईं। उनके खूबसूरत पिंक और ब्लैक गाउन के अलावा कुछ और भी था जिसने सबका ध्यान खींचा। रेड सी फिल्म फाउंडेशन के वीमेन इन सिनेमा गाला डिनर के रेड कार्पेट पर मीडिया को दिया गया उनका एक साक्षात्कार ऑनलाइन सामने आया है। इसमें कियारा को कान्स में पहली बार बोलने के बारे में दिखाया गया है, लेकिन उनका नया लहजा थोड़ा ध्यान भटकाने वाला है। इसे भी पढ़ें: Cannes Film Festival 2024 | पंजाबी गायिका सुनंदा शर्मा ने अपने कान्स डेब्यू में सफेद पंजाबी सूट-सलवार में बिखेरा जलवा कियारा का ताज़ा लहजा? कियारा वीडियो में कहती हैं कि इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाना 'बहुत ही विनम्र' है, खासकर जब वह एक अभिनेता के रूप में 10 साल पूरे कर रही हैं। वह कहती हैं, यह बहुत खास पल पर भी आता है। उनके विशेष रूप से 'बहुत' और 'पर' कहने के अमेरिकी तरीके ने प्रशंसकों को आश्चर्यचकित कर दिया कि क्या वह एक नया उच्चारण करने का प्रयास कर रही हैं। इसे भी पढ़ें: वोट डालने पहुंचे Deepika Padukone और Ranveer Singh, एक्ट्रेस का दिखा बेबी बंप, पर वह भीड़ से खुद को छुपाती दिखी | Viral Video ट्विटर क्या कहता है? एक व्यक्ति ने ट्विटर पर भविष्यवाणी की, “बॉलीवुड ट्विटर आपके उच्चारण के बारे में बात करने आ रहा है… भागो, कियारा भागो।” और निश्चित रूप से, ऐसा हुआ। मंच पर कई ट्वीट्स में कियारा के नए लहजे पर हैरानी जताई गई। एक प्रशंसक ने लिखा, मैं उससे प्यार करता हूं, लेकिन वह लहजा क्यों। एक अन्य व्यक्ति ने कहा, “इसकी तुलना में उनका अपना उच्चारण वास्तव में अच्छा है।” एक अन्य व्यक्ति ने पूछा, भारतीय लहजा किसी भी तरह से बुरा या अपमानजनक नहीं है, फिर इन लोगों ने इसे क्यों नहीं चुना और पूरी चीज़ को बर्बाद कर दिया। एक अन्य व्यक्ति ने लिखा “क्या कियारा आडवाणी सोचती हैं कि जब वह इस तरह की बातें करती हैं तो वह किम कार्दशियन हैं? कृपया उस ऐंठन वाले लहजे को रोकें। आप इसके लिए कूल या मजाकिया नहीं हैं। कियारा इससे पहले वेरायटी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भी शामिल हुई थीं। उन्होंने अपने करियर और फिल्मों के बारे में बात की, मनोरंजन उद्योग की अन्य महिलाओं के एक पैनल में शामिल हुईं। कान्स और कियारा पर कान्स फिल्म महोत्सव मंगलवार रात क्वेंटिन डुपिएक्स के ले ड्यूक्सिएम एक्ट (द सेकेंड एक्ट) के विश्व प्रीमियर के साथ शुरू हुआ, जिसमें ली सेडौक्स, विंसेंट लिंडन, लुइस गैरेल और राफेल क्वेनार्ड ने अभिनय किया। कियारा राम चरण-स्टारर गेम चेंजर में दिखाई देने की तैयारी कर रही हैं, जो एस. शंकर द्वारा निर्देशित एक राजनीतिक एक्शन थ्रिलर है। तेलुगु फिल्म जल्द ही स्क्रीन पर आने के लिए तैयार है। वह ऋतिक रोशन-स्टारर वॉर 2 में वाईआरएफ जासूस ब्रह्मांड में शामिल होने के लिए भी तैयार हैं, जिसमें आरआरआर स्टार जूनियर एनटीआर भी होंगे। इसके अलावा कियारा के पास डॉन 3 भी है, जिसमें वह रणवीर सिंह के साथ अभिनय करेंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो टॉक्सिक में यश के साथ आडवाणी भी नजर आएंगे। Kiara Advani's accent pic.twitter.com/A5WFyGzdkC — bebo (@bollypopgossip) May 19, 2024

प्रभासाक्षी 20 May 2024 4:44 pm

'अगर मैं अमेरिका का जासूस होता तो...' जान की बाजी लगाने पर भी रवीन्द्र कौशिक को नहीं मिला सम्मान, आखिरी चिट्ठी में बयां किया था दर्द

'अगर मैं अमेरिका का जासूस होता तो...' जान की बाजी लगाने पर भी रवीन्द्र कौशिक को नहीं मिला सम्मान, आखिरी चिट्ठी में बयां किया था दर्द

समाचार नामा 19 May 2024 10:00 pm

सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा Goldy Brar के शूटआउट का CCTV फुटेज, गैंगस्टर को लेकर अमेरिकी पुलिस ने किया बड़ा दावा

सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहाGoldy Brar के शूटआउट का CCTV फुटेज, गैंगस्टरको लेकरअमेरिकी पुलिस ने किया बड़ा दावा

मनोरंजन नामा 2 May 2024 3:00 pm

कौन है Grammys और Oscar जीतने वाले मशहूर हॉलीवुड अमेरिकन आइकॉन Frank Sinatra? बायोपिक में ये फेमस एक्टर निभाएगा लीड रोल

कौन हैGrammys और Oscar जीतने वाले मशहूर हॉलीवुड अमेरिकन आइकॉन Frank Sinatra? बायोपिक में ये फेमस एक्टर निभाएगा लीड रोल

समाचार नामा 20 Apr 2024 4:46 pm

अमेरिका में रची गई साजिश! सलमान खान के घर फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा?

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई फायरिंग मामले को लेकर अब अपडेट सामने आ रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक आरोपियों ने शूटिंग में इस्तेमाल बाइक को कुछ दिन पहले रायगढ़ के एक शोरूम से खरीदी थी. मामले में और क्या-क्या खुलासे हुए हैं. देखें.

आज तक 15 Apr 2024 3:04 pm

क्या सच में अमेरिका में रहती है दिलजीत की पत्नी-बेटा? मॉडल ने खोली पोल

दिलजीत दोसांझ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी प्रोटेक्टिव रहे हैं. दिलजीत ने हाल ही में अपने पेरेंट्स के साथ रिलेशंस को लेकर खुलासा किया, जिसने सबको हैरानी में डाल दिया था. हालांकि वह अपनी पत्नी और बच्चे के बारे में अटकलों पर चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन उनके एक दोस्त ने हाल ही में दावा किया कि दिलजीत शादीशुदा हैं और उनका एक बेटा भी है.

न्यूज़18 12 Apr 2024 10:59 am

शादीशुदा हैं Diljit Dosanjh! करीबी दोस्त ने किया खुलासा, इंडो-अमेरिकन है उनकी पत्नी, आखिर क्यों छुपाई एक्टर ने शादी की खबरें?

अभिनेता और गायक दिलजीत दोसांझ नेटफ्लिक्स और इम्तियाज अली की अमर सिंह चमकीला के लिए तैयारी कर रहे हैं। फिल्म 12 अप्रैल से बड़े पैमाने पर प्रसारित होगी। द इंडियन एक्सप्रेस की एक हालिया रिपोर्ट, जिसमें गुमनामी के तहत उनके करीबी दोस्तों के उद्धरण शामिल हैं, से पता चलता है कि दिलजीत दोसांझ वास्तव में शादीशुदा हैं। एक इंडो-अमेरिकन महिला के साथ उनकी शादी हुई थी और उनका एक बेटा भी है। प्रकाशन में अभिनेता की प्रोफ़ाइल में लिखा है, एक अत्यंत निजी व्यक्ति, उनके परिवार के बारे में बहुत कम जानकारी है लेकिन दोस्तों का कहना है कि उसकी पत्नी एक अमेरिकी-भारतीय है और उनका एक बेटा है, और उनके माता-पिता लुधियाना में रहते हैं। दिलजीत दोसांझ , जो अमर सिंह चमकीला की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं, ने खुलासा किया कि उनके माता-पिता ने उन्हें 11 साल की उम्र में लुधियाना में एक रिश्तेदार के साथ रहने के लिए भेज दिया था। दिलजीत ने रणवीर इलाहाबादिया से बात करते हुए कहा “मैं ग्यारह साल का था जब मैंने अपना घर छोड़ दिया और अपने मामाजी के साथ रहने लगा। मैं अपना गाँव छोड़कर शहर आ गया। मैं लुधियाना शिफ्ट हो गया। उन्होंने कहा 'उसे मेरे साथ शहर भेज दो' और मेरे माता-पिता ने कहा 'हां, उसे ले जाओ।' मेरे माता-पिता ने मुझसे पूछा भी नहीं। इसे भी पढ़ें: Thor फेम Chris Hemsworth के फैंस के लिए खुशखबरी! Furiosa-Mad Max में योद्धा के अवतार में दिखे जबरदस्त, जानें फिल्म कब होगी रिलीज उड़ता पंजाब के अभिनेता ने कहा कि हालांकि इस फैसले से उनके माता-पिता के साथ उनके रिश्ते में तनाव आ गया है, लेकिन वह उनका बहुत सम्मान करते हैं। दिलजीत ने खुलासा किया “मैं एक छोटे से कमरे में अकेला रहता था। मैं बस स्कूल जाता था और वापस आ जाता था, वहां कोई टीवी नहीं था। मेरे पास बहुत समय था. इसके अलावा, उस समय हमारे पास मोबाइल फोन नहीं थे, यहां तक कि अगर मुझे घर पर फोन करना होता था या अपने माता-पिता का फोन रिसीव करना होता था, तो इसके लिए हमें पैसे खर्च करने पड़ते थे। इसलिए मैं अपने परिवार से दूर होने लगा। इसे भी पढ़ें: 'Ramayana' के लिए Ranbir Kapoor ले रहे हैं जमकर ट्रेनिंग, गांव में कभी साइकिलिंग तो कभी जॉगिंग करते दिखे एक्टर | VIDEO गायक ने कहा “मैं अपनी माँ का बहुत सम्मान करता हूँ। मेरे पिता बहुत प्यारे इंसान हैं। उन्होंने मुझसे कुछ नहीं पूछा। उन्होंने यह भी नहीं पूछा कि मैंने किस स्कूल में पढ़ाई की है। लेकिन मेरा उनसे नाता टूट गया।

प्रभासाक्षी 9 Apr 2024 4:35 pm

Marvel 1943: Rise Of Hydra का धमाकेदार ट्रेलर हुआ लॉन्च, ब्लैक पैंथर और कैप्टन अमेरिका में छिड़ी घमासान जंग

Marvel 1943: Rise Of Hydra का धमाकेदार ट्रेलर हुआ लॉन्च,ब्लैक पैंथर और कैप्टन अमेरिका में छिड़ी घमासान जंग

मनोरंजन नामा 21 Mar 2024 9:09 am