डिजिटल समाचार स्रोत

लुधियाना में दुकानदार पर फायरिंग मामले में नया मोड़:दो दिन बाद अमेरिका से आई रंगदारी की काल,बदमाश ने मांगे 50 लाख

पंजाब के लुधियाना के कस्बा जगराओं में तीन दिन पहले गांव रूमी में हार्डवेयर की दुकान चलाने वाले छज्जा वाल निवासी जतिंदर सिंह पर बाइक सवार बदमाशों ने गोली चला दी थी। इस मामले में नया मोड़ आ गया है।वारदात के दो दिन बाद दुकानदार जतिंदर के पास अमेरिका से फोन आया है। फोन कर गैंगस्टर ने मांगी 50 लाख रुपए रंगदारी फोन करने वाले ने 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। धमकी देते हुए बदमाश ने कहा-इस बार तो बच गया, अगली बार नहीं बचेगा। फोन सुनते ही जतिंदर ने पुलिस को शिकायत दी। जानकारी के अनुसार, तीन दिन पहले जतिंदर सिंह अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उन पर गोली चला दी। गोली कार का शीशा चीरते हुए निकल गई थी। इस मामले में पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों के साथ-साथ जतिंदर के एक रिश्तेदार पर भी केस दर्ज किया था। जांच जारी थी कि तभी दो दिन बाद अमेरिका से आए फोन ने मामले को और अधिक गंभीर बना दिया। धमकी देने वाले ने कहा-अगली बार जान नहीं बचेगी फोन करने वाले ने साफ कहा कि अगली बार जान नहीं बचेगी। इसके बाद पुलिस अब इस मामले को गैंगस्टर एंगल से भी देख रही है। थाना सदर के एसएचओ सुरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस गहराई से जांच कर रही है। सच्चाई जल्द सामने आएगी। बता दें कि जतिंदर सिंह पर पहले भी कई बार हमले हो चुके हैं। हर बार पुलिस ने उसके किसी न किसी रिश्तेदार पर केस दर्ज किया है। लेकिन इस बार मामला उलझ गया है।

दैनिक भास्कर 10 Jul 2025 6:00 am

अमेरिका के लिए योगी के पास खटाखट पहुंचे 'माननीय':DM मैडम की लाल ड्रेस से मचा हड़कंप; गम में डॉक्टर ने छलकाया जाम

यह बात खरी है... हर रोज हम आपको बताते हैं कि यूपी की राजनीति और सरकारी विभागों में अंदरखाने क्या चल रहा है? ऊपर VIDEO पर क्लिक करें...

दैनिक भास्कर 10 Jul 2025 5:44 am

करनाल में अमेरिका से डिपोर्ट युवकों से पूछताछ के बाद ईडी ने एजेंट के घर की रेड

ईडी की टीम बुधवार सुबह घरौंडा क्षेत्र के कालरम गांव में अंकुश के घर पहुंची। एजेंट अंकुश की भूमिका कुछ युवकों को अवैध तरीके से अमेरिका भेजने में सामने आई है। इसी आधार पर टीम अंकुश के घर से पासपोर्ट, बैंक खातों की जानकारी और अन्य जरूरी रिकॉर्ड साथ ले गई। ईडी ने इस मामले में अभी कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। गांव कालरम में बुधवार सुबह 6 बजे तीन गाड़ियों में ईडी टीम पहुंची। टीम ने एजेंट अंकुश के घर दिनभर जांच की। जांच में यदि अंकुश की भूमिका संदिग्ध मिली तो उसके खिलाफ अवैध मानव तस्करी, हवाला और विदेशी मुद्रा समेत अन्य मामलों में कार्रवाई की जा सकती है। जांच के दौरान टीम ने किसी को घर से बाहर नहीं जाने दिया और सभी के मोबाइल फोन बंद करा दिए। करनाल के कई युवकों को डंकी रूट से अमेरिका भेजा गया है। एक युवक को भेजने के एवज में 45 लाख रुपये लिए जा रहे हैं। कई युवक जमीन बेचकर एजेंटों को रुपये देकर अमेरिका गए थे। पिछले दिनों में अमेरिका से डिपोर्ट किए गए युवकों के बाद फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। ईडी इस मामले की जांच कर रही है। वर्ष केस दर्ज केस ट्रेस एजेंट गिरफ्तार 2024 142 130 115 2025 90 90 46 अम्बाला में भी 8 घंटे की रेड..ईडी जालंधर जोनल ऑफिस की टीम ने मंगलवार को अम्बाला के नन्यौला में गुरजिंद्र सिंह के घर रेड की। टीम सुबह करीब साढ़े 6 बजे सर्च वारंट लेकर पहुंची और शाम साढ़े चार बजे लौटी। टीम न तो किसी को साथ लेकर गई और न ही कुछ बरामद किया। स्थानीय पुलिस व सरपंच को भी टीम ने दखल नहीं करने दिया। इस दौरान परिवार के सदस्यों के खाते और नकदी चेक की। गुरजिंद्र सिंह के भाई विदेश में हैं और उसके बच्चे बाहर हैं। चौकी इंचार्ज सतनाम सिंह ने बताया कि टीम ने पुलिस को साथ नहीं लिया। सरपंच सुखविंद्र सिंह ने बताया कि टीम ने उन्हें घर के अंदर नहीं जाने दिया।

दैनिक भास्कर 10 Jul 2025 4:07 am

झांसी लौटीं गोल्ड मैडल विजेता बॉक्सर इमरोज़ खान:बोलीं-मैं हारकर बैठ गई थी, मां ने कहा मेरे कहने से कोशिश तो करो, इसके बाद अमेरिका में फहराया तिरंगा

झांसी की रहने वालीं बॉक्सर इमरोज़ खान यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका में आयोजित पुलिस बॉक्सिंग चैंपियनशिप की गोल्ड मेडलिस्ट बनकर लौटी हैं। यहां जैसे ही वह ट्रेन से स्टेशन पर उतरीं तो उनके स्वागत के लिए लोगों में होड़ लग गई। इस मौके पर इमरोज़ ने कहा कि कुछ भी आसानी से नहीं मिलता लेकिन मेरी मां ने मुझे हार नहीं मानने दी। उनके कहने पर मैंने प्रैक्टिस चालू रखी और उसका फल भी मिला। झांसी के कोतवाली इलाके के ओरछा गेट की रहने वालीं बॉक्सर इमरोज खान ने अमेरिका में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। USA के वॉर्मिंगहम में आयोजित वर्ल्ड पुलिस बॉक्सिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग करते हुए सभी प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों को नॉकआउट पंच लगाकर गोल्ड मैडल अपने नाम किया है। 27 जून से 6 जुलाई तक चली चैंपियनशिप में इमरोज़ ने शानदार प्रदर्शन किया। कड़ी टक्कर मिलने के बाद भी इमरोज़ ने भारत की ओर से खेलते हुए ये ख्याति प्राप्त की है। यहां बुधवार को इमरोज़ दिल्ली पहुंचीं। यहां से वह वन्दे भारत एक्सप्रेस से झांसी लौटीं। इमरोज़ खान अभी पहुंची भी नहीं थीं लेकिन उनके स्वागत के लिए झांसी में उनके समर्थक और शुभचिंतकों का हुजूम लग गया। जैसे ही उनकी ट्रेन झांसी पहुंची तो ढोल नगाड़े और फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर इमरोज़ ने कहा कि ये मेरे लिए गर्व की बात है कि मैंने अपने देश का झंडा अमेरिका में फहराया। बोलीं, लेकिन कुछ भी पाना आसान नहीं होता। हर उपलब्धि के लिए मेहनत करनी होती है। बताया कि एक बार को उन्होंने बॉक्सिंग से नाता ही तोड़ लिया था लेकिन फिर मां ने कहा कि मेरे कहने पर एक बार और कोशिश कर के देखो। मां का अटूट विश्वास देखकर मैंने मेहनत शुरू की और आज उसका परिणाम भी आया। बोलीं कि कोई भी मां-बाप हों उन्हें बच्चों की प्रतिभा को पहचानकर आगे बढ़ाना चाहिए। साथ ही बच्चों को भी अपने लक्ष्य को पाने के लिए जान लगा देनी चाहिए। भिलाई में तैनात हैं इमरोज़ बॉक्सर इमरोज़ खान इस समय भिलाई के केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल में बतौर सहायक उप निरीक्षक तैनात हैं। वह कहती हैं कि लोगों को लगता है कि अब तो खिलाड़ी हो गई तो नौकरी भी मिल जाएगी। लेकिन सबकुछ इतना आसान नहीं होता। मैंने बहुत मेहनत की है। साथ ही मेरे कोच और शुभचिंतकों ने मुझ पर भरोसा जताते हुए हर समय साथ दिया।

दैनिक भास्कर 9 Jul 2025 10:35 pm

दिल्ली के सरकारी स्कूल पहुंचा अमेरिका का डेलिगेशन, छात्रों के साथ नाच-गाकर खूब की मस्ती

New Delhi, 9 जुलाई . अमेरिका के टीचरों का एक डेलिगेशन Wednesday को दिल्ली के एक सरकारी स्कूल का अवलोकन करने के लिए पहुंचा. डेलिगेशन ने रोहिणी सेक्टर 8 स्थित सर्वोदय विद्यालय के कैंपस का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने स्कूली छात्रों के साथ खुशी के पल बिताए और स्टूडेंट्स को पढ़ाने का भी अनुभव ... Read more

डेली किरण 9 Jul 2025 7:59 pm

अडानी के बाद अब अनिल अग्रवाल पर हिंडनबर्ग जैसा प्रहार, अमेरिकी शॉर्ट सेलर ने वेदांता को बता दिया पोंजी स्कीम, शेयर क्रैश

Vedanta Share: अमेरिकी शार्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग को आप भूले नहीं होंगे. उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनियों पर गंभीर आरोप लगाकर उसने कंपनी को भारी नुकसान पहुंचाया. अब ऐसी ही एक कंपनी वेदांता समूह के पीछे पड़ गई है.

ज़ी न्यूज़ 9 Jul 2025 5:42 pm

करनाल में विदेश भेजने वाले के घर ED की रेड:अमेरिका से डिपोर्ट हुए युवकों से जुड़े मिले सुराग, दरवाजा बंद कर पूछताछ जारी

हरियाणा के करनाल में बुधवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीमों ने एक एजेंट के घर पर रेड की। ये वही एजेंट है, जो कथित रूप से युवाओं को अवैध तरीके से विदेश भेजने का काम करता था। ईडी की ये कार्रवाई सुबह करीब 5:30 बजे कालरम गांव में शुरू हुई, जब टीम तीन गाड़ियों में गांव पहुंची। एजेंट की पहचान चांद के रूप में हुई है। घर के अंदर से दरवाजा बंद, बाहर तैनात रहे जवानरेड के दौरान ईडी की टीम ने चांद के घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और बाहर जवानों को तैनात कर दिया, जिससे कोई भी अंदर-बाहर न आ सके। कार्रवाई की संवेदनशीलता को देखते हुए किसी को भी अंदर जाने या बाहर आने की अनुमति नहीं दी गई। ग्रामीण सूत्रों के अनुसार, घर में मौजूद सभी लोगों के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए गए ताकि बाहरी दुनिया से कोई संपर्क न हो सके। विदेश भेजे गए युवकों की फाइलें खंगाल रही टीमसूत्रों के मुताबिक, चांद का कोई औपचारिक दफ्तर नहीं था। वह सीधे लोगों से संपर्क करता और विदेश भेजने की डील करता था। खास बात यह है कि अमेरिका से हाल ही में डिपोर्ट हुए कुछ युवकों की जांच के दौरान यह बात सामने आई कि उनमें से दो-तीन युवक चांद से संपर्क में थे और उसी के जरिए विदेश गए थे। इन्हीं तथ्यों के आधार पर ईडी ने जांच शुरू की और बुधवार को उसके घर पर रेड की। ईडी ने कब्जे में लिया जरूरी रिकॉर्ड, टीम दिनभर खंगालती रही दस्तावेजछापेमारी के दौरान ईडी की टीम चांद के घर में मौजूद सभी दस्तावेज, पासपोर्ट, बैंक खातों की जानकारी, ट्रांजैक्शन डिटेल्स और अन्य जरूरी रिकॉर्ड खंगाल रही थी। हालांकि, अभी तक ईडी की ओर से आधिकारिक रूप से यह नहीं बताया गया है कि रेड में क्या बरामद हुआ और क्या जब्त किया गया। एक गाड़ी वापस गई, बाकी दो टीमों ने जारी रखी जांचसुबह करीब 6 बजे तीन गाड़ियों में आई ईडी टीम में से एक गाड़ी कुछ देर बाद वापस लौट गई, जबकि बाकी दो टीमें अभी भी घर के अंदर मौजूद थीं और जांच जारी रही। गांव में चर्चा का विषय बनी ईडी रेड, ईडी की रेड की खबर फैलते ही कालरम गांव में चर्चा का माहौल बन गया। लोगों में यह जानने की उत्सुकता रही कि आखिर अंदर क्या चल रहा है। वहीं चांद को लेकर ग्रामीणों में पहले से ही यह चर्चा थी कि वह लंबे समय से युवाओं को विदेश भेजने के काम में जुटा हुआ है, लेकिन कभी कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई थी। अभी आधिकारिक जानकारी का इंतजारफिलहाल ईडी की रेड से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि अमेरिका से डिपोर्ट हुए युवकों से मिली जानकारी ने इस रेड की नींव रखी। अगर दस्तावेजों से कुछ ठोस सबूत मिले, तो चांद के खिलाफ अवैध मानव तस्करी, हवाला और विदेशी मुद्रा कानून के तहत मामला दर्ज हो सकता है।

दैनिक भास्कर 9 Jul 2025 4:00 pm

कुरुक्षेत्र में एजेंट के ठिकाने पर ED की रेड:डंकी रूट से भेजता था अमेरिका; लोगों से मोटे रुपए के लेन-देन का शक

कुरुक्षेत्र में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक एजेंट के ठिकाने पर रेड कर दी। अभी ED की टीम मामले की जांच कर रही है। रेड खत्म होने के बाद ही मामले की पूरी जानकारी मिल पाएगी। ED की कार्रवाई डंकी रूट से लोगों को अमेरिका और अन्य देशों में भेजने वाले एजेंट पर हुई है। ED ने हरियाणा और पंजाब के 12 एजेंट के ठिकानों पर रेड की है। जानकारी के मुताबिक, इस्माइलाबाद के अजरावर गांव में एजेंट मुकुल के ठिकाने पर ED की टीम ने सुबह करीब 6 बजे रेड कर दी। मुकुल लोगों को डंकी रूट से लोगों को अमेरिका और अन्य देश में भेजने का काम करता है। इस्माइलाबाद से भी कई लोगों को डंकी रूट से अमेरिका भेजा था, जिनमें से 2 युवक फरवरी में अमेरिका से डिपोर्ट होकर लौटे थे। जिले में दर्ज हुई थी 4 FIR जिले में करीब 5 महीने पहले फरवरी में अमेरिका से 10 से ज्यादा लोग डिपोर्ट होकर लौटे थे। उनमें से 4 लोगों ने एजेंटों के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। इसमें कई एजेंटों ने उन लोगों को पैसे वापस करने का आश्वासन दिया था। इनमें एजेंट मुकुल का नाम भी शामिल है। फिलहाल ED कार्रवाई में जुटी है।

दैनिक भास्कर 9 Jul 2025 2:14 pm

मुरादाबाद के सबीह खान Apple के नए COO:5वीं तक यहीं पढ़े, पत्नी अमेरिकी, मोदी से कर चुके हैं मुलाकात

दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी एपल (Apple) ने भारतीय मूल के सबीह खान को अपनी कंपनी का नया चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) बनाया है। वो इस महीने के अंत में जेफ विलियम्स की जगह लेंगे, जो 2015 से इस पद पर हैं। सबीह ने मुरादाबाद जैसे छोटे शहर से निकलकर टेक्नोलॉजी की दुनिया में ये मुकाम हासिल किया है। इससे मुरादाबाद में उनकी फैमिली में भी जश्न का माहौल है। फैमिली के लोगों ने बताया- सबीह को हिंदी गाने पसंद हैं। अब पढ़ते हैं सबीह खान के जन्म की कहानीसबीह खान का जन्म 1966 में मुरादाबाद के सिविल लाइंस क्षेत्र में ब्रास एक्सपोर्ट इंडस्ट्री के फाउंडर यार मोहम्मद खान के परिवार में हुआ था। सबीह के पिता सईद यू खान मूलरूप से रामपुर के रहने वाले थे। 1963 में यार मोहम्मद खान की पोती साजदा खान से शादी के बाद सईद मुरादाबाद में शिफ्ट हो गए और यहीं अपनी ससुराल का एक्सपोर्ट का काम देखने लगे थे। 1966 में मुरादाबाद में ही सबीह खान का जन्म हुआ। मुरादाबाद सेंट मैरी में 5वीं तक पढ़ाई कीसबीह खान ने 5वीं तक की पढ़ाई सेंट मैरी स्कूल में की। इसके बाद सहीब के पिता सईद खान परिवार समेत सिंगापुर शिफ्ट हो गए और वहीं अपना कारोबार शुरू कर दिया। इसके बाद सबीह के पिता सईद खान, मां साजदा खान और पूरी फैमिली को सिंगापुर की सिटीजनशिप मिल गई। सबीह खान के रिलेटिव ने बताया- सबीह की स्कूलिंग सिंगापुर में हुई। इसके बाद उन्होंने टफ्ट्स यूनिवर्सिटी (Tufts University) से इकोनॉमिक्स और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ड्यूल बैचलर डिग्री और फिर न्यूयॉर्क स्थित रेंससेलर पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट (RPI) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर्स किया। अमेरिका की पत्नी, सबीह के तीन बच्चेवाशिंगटन की लड़की से शादी करने वाले सबीह खान के तीन बच्चे हैं। अब वह सिंगापुर में सेटल हो चुके हैं। करीब 16 साल पहले सबीह खान मुरादाबाद में अपने ममेरे भाई जुहैब खान की शादी में शामिल होने के लिए मुरादाबाद आए थे। इसके बाद से उनका मुरादाबाद आना नहीं हुआ है। अमेरिकी दौरे में PM मोदी ने की थी सबीह से मुलाकातअमेरिका दौरे में जब PM नरेंद्र मोदी ने एपल चीफ टिम कुक से मुलाकात की तब भी सबीह उनके साथ थे। सबीह 2019 से एपल में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के पद पर तैनात हैं। अब उन्हें कंपनी का चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर बनाया गया है। सबीह को पसंद हैं हिंदी गानेसबीह खान के रिलेटिव बताते हैं कि, सबीह खान सादगी पसंद हैं। हिंदी पर उनकी मजबूत पकड़ है। आज भी हिंदी गाने उनकी पहली पसंद हैं। सबीह खान के दो छोटे भाइयों में से एक शमी खान लंदन में बस गए हैं। जबकि दूसरे सलमान खान सिंगापुर में ही हैं। सबीह खान को कितनी मिलेगी सैलरीBarron's की रिपोर्ट के मुताबिक, जेफ विलियम्स को 1 मिलियन डॉलर (लगभग 8 करोड़ रुपए) की बेस सैलरी मिलती थी। बोनस और दूसरी सुविधाएं जोड़ने के बाद उनकी कुल कमाई करीब 23 मिलियन डॉलर (लगभग 191 करोड़ रुपये) तक पहुंच जाती थी। माना जा रहा है कि सबीह खान की सैलरी भी इसी के आसपास हो सकती है, लेकिन Apple ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। ---------------- ये खबर भी पढ़ें... मोदी नामीबिया पहुंचे, एयरपोर्ट पर पारंपरिक नृत्य से स्वागत:PM ने साथ में ढोल बजाया; 27 साल बाद यहां जाने वाले भारतीय PM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका के देश नामीबिया पहुंच गए हैं। यह 27 सालों बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का नामीबिया दौरा है। राजधानी विंडहोक के एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद उनका पारंपरिक नृत्य के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान PM ने कलाकारों के साथ में ढोल भी बजाया। पढ़िए पूरी खबर

दैनिक भास्कर 9 Jul 2025 2:06 pm

सीबीआई को बड़ी सफलता: 23 साल से फरार मोनिका कपूर का अमेरिका से प्रत्यर्पण

नई दिल्ली, 9 जुलाई . केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को करीब 23 साल पुराने मामले में फरार मोनिका कपूर को अमेरिका से भारत लाने में बड़ी सफलता हासिल हुई है. सीबीआई टीम आयात-निर्यात घोटाले में आरोपी मोनिका को अमेरिका से भारत ला रही है. सीबीआई पिछले दो दशक से मोनिका कपूर की तलाश कर रही ... Read more

डेली किरण 9 Jul 2025 1:04 pm

कांग्रेस ने पूछा, जेन स्ट्रीट ने अवैध कमाई के 44,000 करोड़ अमेरिका भेजे, सरकार कैसे वापस लाएगी?

Jane Street manipulation : जेन स्ट्रीट द्वारा शेयर बाजार में हेरफेर कर हजारों करोड़ रुपए की कमाई के मामले में कांग्रेस हमलावर नजर आ रही है। पार्टी का आरोप है कि अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट ने भारतीय शेयर बाजार में हेरफेर कर 44,000 करोड़ रुपए ...

वेब दुनिया 9 Jul 2025 12:28 pm

मोनिका कपूर को सीबीआई ने अमेरिका से किया गिरफ्तार, आर्थिक अपराध के बाद 27 साल से थी फरार

Monica Kapoor in CBI custody : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) अधिकारियों ने कथित आर्थिक अपराधी मोनिका कपूर (Monica Kapoor) को अमेरिका से प्रत्यर्पित किए जाने के बाद हिरासत में लिया तथा भारत के लिए रवाना हो गए। बुधवार को यह जानकारी देते हुए अधिकारियों ...

वेब दुनिया 9 Jul 2025 11:54 am

कैथल में असम राइफल्स की जवान स्नेहा ठाकुर का स्वागत:अमेरिका में लहराया तिरंगा, वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स में सिल्वर मेडल जीता

कैथल जिले के पूंडरी के गांव फतेहपुर में असम राइफल्स की जवान स्नेहा ठाकुर का जोरदार स्वागत किया गया। स्नेहा ने अमेरिका के अटलांटा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स में सिल्वर मेडल जीता है। गांव पहुंचने पर स्थानीय लोगों और सैन समाज के लोगों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। जानकारी के अनुसार स्नेहा एक साधारण परिवार से हैं। उनके पिता कर्म सिंह ड्राइवर हैं। परिवार में एक बड़ी बहन और एक छोटा भाई है। आर्थिक चुनौतियों के बावजूद स्नेहा ने अपनी मेहनत से खेल कोटे से असम राइफल्स में नौकरी हासिल की। बचपन से ही खेलों का शौक स्नेहा को बचपन से ही खेलों का शौक था। उनके चाचा आशीष के अनुसार, गांव में आए एक ट्रेनर विक्रम से प्रेरणा लेकर स्नेहा ने खेलों में गंभीरता से रुचि ली। वह 2014-15 में नेशनल गेम्स में गोल्ड मेडल समेत दर्जनों पदक जीत चुकी हैं। गांव वालों का कहना है कि स्नेहा ने उनका मान बढ़ाया है। उनकी यह उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है।

दैनिक भास्कर 9 Jul 2025 11:46 am

भारत और ब्राजील में हुआ 20 अरब अमेरिकी डॉलर का व्यापारिक समझौता, आतंकवाद की कड़ी निंदा की

India and Brazil sign trade agreement: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) और ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला डी सिल्वा (Luiz Inacio Lula da Silva) के बीच मंगलवार को वार्ता के बाद भारत और ब्राजील ने अगले 5 वर्षों में द्विपक्षीय ...

वेब दुनिया 9 Jul 2025 9:47 am

फरीदाबाद में अमेरिकन दंपती ने बच्चा गोद लिया:पति बैक में अकाउंटेंट तो पत्नी है नर्स; 1 साल से चल रही थी प्रक्रिया

फरीदाबाद में एक ढाई साल की बच्चे को अमेरिका के एक दंपती ने गोद लिया है। जिस बच्चे को गोद लिया गया है उसको सुनने की समस्या है। दंपती ने एक साल पहले बच्चे को गोद लेने की प्रक्रिया शुरू की थी। मंगलवार को उनको बच्चा सौंप दिया गया। बच्चे को सुनने की समस्या महिला एवं बाल विकास विभाग फरीदाबाद के अंतर्गत कार्यरत जिला बाल संरक्षण इकाई अधिकारी (DCPU) गरिमा ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चे की उम्र ढाई साल के करी है। जन्म के बाद से ही बच्चा अनाथ आश्रम में था। अमेरिका के दंपती ने सरकार के मान्यता प्राप्त एडॉप्शन एजेंसी के माध्यम से एस बच्चे को गोद लिया है। बच्चे को इंटरनेशनल एडॉप्शन प्रक्रिया के पूरा करने के बाद गोद लिया गया है। दंपती को इसको पूरा करने में करीब एक साल का समय लगा है। मंगलवार को सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बच्चे को अमेरिकन दंपती को सौंप दिया गया। पति बैक में अकाउंटेंट तो पत्नी है नर्स जिला बाल संरक्षण इकाई अधिकारी (DCPU) गरिमा ने बताया कि अमेरिका के जिस दंपती ने बच्चे को गोद लिया है, वह केंटकी (अमेरिका) शहर का रहने वाले है। पति एक बैंक में अकाउंटेंट है और पत्नी एक अस्पताल में नर्स है। दोनों पर पहले से एक बच्ची भी है। अधिकारी गरिमा ने कहा कि यह केवल एक गोद लेने की घटना नहीं, बल्कि विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए एक नई आशा, अधिकार और अवसर का प्रतीक है। यह पहल समाज को यह संदेश देती है कि ऐसे बच्चों को भी स्नेह, सम्मान और जीवन में आगे बढ़ने का पूरा अवसर मिलना चाहिए।

दैनिक भास्कर 9 Jul 2025 7:03 am

छगन ने अमेरिका में गोल्ड जीत कर गौरवान्वित किया: आईजी

राजस्थान पुलिस के हेड कांस्टेबल छगन लाल मीणा ने वर्ल्ड पुलिस एंड फॉयर गेम्स 2025 अमेरिका में 77 किलो वेट कैटेगरी में गोल्ड जीता। मंगलवार को स्वदेश लौटने पर जवाहर सर्किल पर सम्मान समारोह आईजी किशन सहाय मीणा के मुख्य आतिथ्य व पूर्व मंत्री रामकिशोर मीणा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस मौके पर अनेक सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, गणमान्य लोग, अधिकारीगण शरीक हुए। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि छगन लाल ने कुश्ती में अमेरिका व कंबोडिया के खिलाड़ियों को पछाड़कर स्वर्ण पदक जीत कर देश का नाम रोशन किया। इससे पूर्व छगन लाल का माल्यार्पण, साफा बंधवाकर स्वागत किया। मुख्य आतिथ्य आईजी किशन सहाय मीणा ने कहा कि पुलिस जवान छगन लाल ने इंटरनेशनल कुश्ती में स्वर्ण पदक जीतकर देश और राजस्थान पुलिस को गौरवान्वित किया।

दैनिक भास्कर 9 Jul 2025 4:00 am

सेबी के नाक के नीचे से जेन स्ट्रीट कैसे लूट गई ₹4843 करोड़, अमेरिकी फर्म ने खोल दी माधबी पुरी बुच की पोल, वॉर्निंग्स को किया गया इग्नोर

Jane Street: शेयर बाजार में Jane Street स्कैंडल के खुलाने से निवेशकों की नींद उड़ा दी. अमेरिकी फर्म बाजार नियामक सेबी के नाक के नीचे से हजारों करोड़ों रुपये उड़ाकर ले गई. शेयर बाजार में अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट खेल के खुलासे ने सेबी की निगरानी पर सवाल उठा दिए.

ज़ी न्यूज़ 8 Jul 2025 1:38 pm

यूपी पुलिस के जवान ने अमेरिका में रचा इतिहास:आर्म रेसलिंग में मथुरा के राहुल कुमार ने जीते गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल

मथुरा के राहुल कुमार ने अमेरिका में आयोजित अंतरराष्ट्रीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में भारत का नाम रोशन किया है। उत्तर प्रदेश पुलिस में हेड कांस्टेबल राहुल ने 90 किलोग्राम भार वर्ग में दाहिने हाथ से गोल्ड और बाएं हाथ से ब्रॉन्ज मेडल जीता। राहुल की इस उपलब्धि से पहले वह इंडिया पुलिस प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। इसके बाद यूपी पुलिस फायर गेम्स के लिए उनका चयन हुआ था। राहुल की मेहनत और लगन उसे आगे बढ़ती हुई दिखाई दी इसके बाद उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा और आगे बढ़ता ही चला गया आज इस मेहनत की वजह कामयाबी है उसने यह श्री अपने गुरु जन्म माता-पिता और मित्र लोगों को दिया है। विजेता राहुल के मथुरा लौटने पर भव्य स्वागत किया गया। रामरघु हॉस्पिटल सौंख रोड से महाराजा कॉलोनी तक रैली निकाली गई। मथुरावासियों ने गाजे-बाजे के साथ उनका स्वागत किया। जे वी ग्रीनफाउंडेशन के पदाधिकारियों ने पटका पहनाकर और तस्वीर भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। रास्ते में लोगों ने पुष्प वर्षा कर और मालाएं पहनाकर राहुल का अभिनंदन किया।

दैनिक भास्कर 8 Jul 2025 1:33 pm

अमेरिका में बड़ा सड़क हादसा, गाड़ी में बुरी तरह झुलसा भारतीय परिवार, केवल हड्डियां बचीं

America Indian Family Accident: अमेरिका के टेक्सास में एक भारतीय परिवार की गाड़ी में जलकर मौत हो गई. हादसे में कपल समेत उनके दोनों बच्चे बुरी तरह झुलसे.

ज़ी न्यूज़ 8 Jul 2025 12:22 pm

बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्रंप को 'नोबेल शांति पुरस्कार' के लिए किया नोमिनेट, अमेरिकी राष्ट्रपति हुए हैरान

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने वाशिंगटन डीसी स्थित 'व्हाइट हाउस' में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की

देशबन्धु 8 Jul 2025 10:50 am

दगाबाज निकला पाकिस्तान, UN में घिरे अफगानिस्तान की मदद को उतरा भारत, इजरायल-अमेरिका के भी बदले तेवर

संयुक्त राष्ट्र में अफगानिस्तान के खिलाफ आया प्रस्ताव भले ही पारित हो गया, लेकिन भारत के रुख ने पाकिस्तान में हलचल मचा दी है. पाकिस्तान ने जहां दगाबाजी की तो वहीं भारत ने उसके जख्मों पर मरहम लगाया.

ज़ी न्यूज़ 8 Jul 2025 9:19 am

नेतन्याहू ने ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया, क्या बोले अमेरिकी राष्‍ट्रपति?

Donald Trump news in hindi : इजरा‍इल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया। नेतन्याहू ने कहा कि मैं आपको, श्रीमान राष्ट्रपति, नोबेल पुरस्कार समिति को भेजा गया पत्र प्रस्तुत ...

वेब दुनिया 8 Jul 2025 8:33 am

DNA: अब अमेरिका की नहीं चलेगी 'दादागीरी'... भारत के पास है इलाज, ट्रंप को ब्रिक्स USA विरोधी क्यों नजर आने लगा?

DNA Analysis:डॉनल्ड ट्रंप को आखिर अचानक 10 देशों का गुट यानी ब्रिक्स अमेरिका विरोधी क्यों नजर आने लगा है. इस सवाल के कुछ जवाब आपको ब्राजील में हुई ब्रिक्स मीटिंग से मिल सकते हैं.

ज़ी न्यूज़ 7 Jul 2025 11:36 pm

गोरखपुर की सीमा कनौजिया ने अमेरिका में रचा इतिहास:वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स की ताइक्वांडो स्पर्धा में जीता गोल्ड मेडल

गोरखपुर की सीमा कनौजिया ने अमेरिका में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 में भारत का नाम रोशन किया है। उन्होंने ताइक्वांडो स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है। सोमवार को गोरखपुर लौटने पर सीमा का शानदार स्वागत किया गया। रेलवे स्टेशन पर ताइक्वांडो एसोसिएशन के खिलाड़ी, कोच और शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे। ढोल-नगाड़ों की थाप और जयघोष के साथ उनका अभिवादन किया गया। सीमा की यह उपलब्धि जिले के लिए ऐतिहासिक है। गोरखपुर से पहली बार किसी खिलाड़ी ने वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में स्वर्ण पदक जीता है। ताइक्वांडो एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि यह जीत पूर्वांचल के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक है। सीमा की इस सफलता ने साबित कर दिया है कि मेहनत और समर्पण से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता हासिल की जा सकती है। खेल प्रेमियों में इस जीत को लेकर उत्साह का माहौल है।

दैनिक भास्कर 7 Jul 2025 9:26 pm

Share Market : अमेरिकी शुल्क से निवेशक सतर्क, Sensex और Nifty स्थिर रुख के साथ हुए बंद

Share Market Update News : उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में दोनों मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी सोमवार को लगभग स्थिर रुख के साथ बंद हुए। एशिया के अन्य बाजारों में कमजोर रुख तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी के बीच अमेरिकी शुल्क ...

ज़ी न्यूज़ 7 Jul 2025 6:32 pm

'तुम मेरे देश में क्यों हो...?' अमेरिकी ने सरेआम भारतीय को रोककर दीं गालियां, वीडियो वायरल

Racism in US: अमेरिका में एक भारतीय नागरिक के साथ नस्लभेद की ताजा घटना सामने आई है. एक भारतीय मूल के शख्स को रोककर अमेरिकी नागिरक पूछता है कि तुम यहां क्यों हो?बहुत ज्यादा हो गए हो तुम लोग. पढ़िए पूरी खबर

ज़ी न्यूज़ 7 Jul 2025 4:53 pm

भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर सस्पेंस बरकरार, निवेशकों ने खींचे हाथ; सपाट बंद हुए शेयर बाजार

सोमवार को भारतीय शेयर बाजार सपाट बंद हुए क्योंकि निवेशकों ने भारत-अमेरिका अंतरिम ट्रेड डील को लेकर जारी अनिश्चितता के बीच सतर्क रुख अपनाया.वैश्विक संकेतों और डॉलर की मजबूती के कारण भी बाजार की चाल सीमित रही.

ज़ी न्यूज़ 7 Jul 2025 4:28 pm

पानीपत की बेटी ने अमेरिका में जीते दो गोल्ड:वर्ल्ड पुलिस गेम्स में दिखाया दम, आईटीबीपी में कॉन्स्टेबल; बचपन से ही कराटे का शौक

पानीपत के गांव नौल्था की बेटी और आईटीबीपी में कॉन्स्टेबल नीतू जागलान ने अमेरिका के बर्मिंघम में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने 21वें वर्ल्ड पुलिस और फायर गेम्स 2025 की कराटे प्रतियोगिता में एकल और युगल दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक जीते। नीतू की यह पहली अंतरराष्ट्रीय सफलता नहीं है। उन्होंने 2019 में चीन में आयोजित कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक और 2023 में नीदरलैंड में रजत पदक हासिल किया था। वर्तमान में वह पंचकूला, हरियाणा में आईटीबीपी (इंडो तिब्बत सीमा पुलिस) में कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत हैं। बचपन से ही कराटे का शौक नीतू के पिता समरजीत जागलान के अनुसार, उन्हें बचपन से ही कराटे का शौक था। नीतू ने अपने परिवार से किए वादे को पूरा करते हुए देश और गांव का नाम रोशन किया है। परिवार ने उनकी इस रुचि को देखते हुए हमेशा पूरा सहयोग दिया। नीतू की इस उपलब्धि पर गांव और परिवार में खुशी का माहौल है। नीतू न केवल एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, बल्कि अपनी पेशेवर जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभाती हैं। उनकी यह जीत आईटीबीपी के लिए भी गौरव की बात है।

दैनिक भास्कर 7 Jul 2025 1:39 pm

अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ से 80 से अधिक लोगों की मौत

अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ संबंधित घटनाओं में अब तक कम से कम 82 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि जान गंवाने वालों में गर्मी की छुट्टियों में आयोजित शिविर में भाग ले रहे कई बच्चे भी शामिल हैं।

वेब दुनिया 7 Jul 2025 11:49 am

भारत का अमेरिका को कड़ा जवाब: मिनी ट्रेड डील हमारी शर्तों पर होगी, ट्रंप की नहीं मानी जाएगी हर बात!

भारत और अमेरिका के बीच चल रही मिनी ट्रेड डील की बातचीत अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है.लेकिन भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि यह समझौता सिर्फ अमेरिका की शर्तों पर नहीं होगा.

ज़ी न्यूज़ 7 Jul 2025 11:33 am

भारत सहित कई देशों के साथ व्यापार वार्ता के बीच अमेरिकी टैरिफ अब 1 अगस्त से होंगे लागू

नई दिल्ली/वाशिंगटन, 7 जुलाई . अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के देश-विशिष्ट टैरिफ अब 1 अगस्त से प्रभावी होने वाले हैं, जो भारत सहित कई देशों के साथ व्यापार वार्ता के तेज होने के बीच एक अस्थायी राहत प्रदान करते हैं. इससे पहले, अमेरिकी टैरिफ 9 जुलाई से प्रभावी होने वाले थे. अमेरिका के वाणिज्य सचिव ... Read more

डेली किरण 7 Jul 2025 11:09 am

'अमेरिका पार्टी' के बनने से खफा ट्रंप, कहा- पटरी से उतरी चुके हैं एलन मस्क

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पूर्व सहयोगी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क पर तीखा हमला किया है। ट्रंप ने मस्क को 'पटरी से उतरी ट्रेन' बताया है

देशबन्धु 7 Jul 2025 11:09 am

Share bazaar: अमेरिका भारत व्यापार समझौते की चिंताओं के बीच बाजार में रहा उतार चढ़ाव का रुख, Sensex 171 और Nifty 54 अंक गिरा

Share bazaar News: एशियाई बाजारों (Asian markets) में कमजोर रुख और विदेशी पूंजी की निकासी के बीच सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex and Nifty) में सोमवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका-भारत व्यापार समझौते ...

वेब दुनिया 7 Jul 2025 11:06 am

‘अमेरिका पार्टी’के बनने से खफा ट्रंप, कहा- पटरी से उतरी चुके हैं एलन मस्क

वाशिंगटन, 7 जुलाई . अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पूर्व सहयोगी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क पर तीखा हमला किया है. ट्रंप ने मस्क को ‘पटरी से उतरी ट्रेन’ बताया है. मस्क ने हाल ही में ‘अमेरिका पार्टी’ नाम से एक नई राजनीतिक पार्टी के गठन की घोषणा की है, जिससे ट्रंप नाखुश ... Read more

डेली किरण 7 Jul 2025 10:49 am

जालंधर में गैंगस्टरों और पुलिस के बीच मुठभेड़:जवाबी फायरिंग में 2 जख्मी; अमेरिका बैठे हैंडलर्स के लिए मांगते थे फिरौती, हथियार-नशा बरामद

पंजाब के जालंधर में देहात पुलिस द्वारा आज यानी सोमवार सुबह सुबह शाहकोट में दो बदमाशों का एनकाउंटर कर दिया। ये सारा घटनाक्रम शाहकोट के कोटली गजरां रेलवे पुलिस स्टेशन क्षेत्र में पुलिस पार्टी और दो गैंगस्टरों के बीच ये मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ उस समय हुई जब दोनों आरोपी रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क पर नशीले पदार्थों की सप्लाई कर रहे थे। दोनों गैंगस्टरों के खिलाफ नशा तस्करी सहित अन्य कई संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक शाहकोट फाटक ब्रिज के नीचे पुलिस ने दोनों संदिग्धों को रोकने की कोशिश की, जिस पर उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपी गोली लगने से घायल हो गए। मौके से पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से हथियार और नशीले पदार्थ बरामद किए गए। घटना के बाद तुरंत मामले की जानकारी जब उच्च अधिकारियों को दी गई तो एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क, एसपी सरबजीत सिंह रॉय सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। अब जांच की जा रही है कि दोनों गैंगस्टरों के खिलाफ पंजाब के किन किन जिलों में मामले दर्ज हैं और उनके द्वारा अन्य कौन कौन सी वारदातें की गई हैं। साथ ही ये भी पता लगाया जाएगा कि कौन कौन सी वारदात आरोपियों ने करनी थी। एनकाउंटर के बाद जैसा SSP विर्क ने बताया SSP हरविंदर सिंह विर्क ने कहा- थाना शाहकोट की पुलिस को एक सूचना मिली थी कि उक्त जगह पर बाइक पर सवार होकर दो संदिग्ध आ रहे हैं। सूचना के आधार पर तुरंत थाना शाहकोट और उनकी चौकी पुलिस पार्टी मूव की गई थी। उक्त टीम में थाना शाहकोट के एसएचओ सहित तीन मुलाजिम और चौकी मलसिया की एक पुलिस पार्टी आरोपियों को पकड़ने के लिए भेजी गई। पुलिस पार्टी के आरोपियों ने चलाई गोलियां, जवाबी कार्रवाई में जख्मी SSP हरविंदर सिंह विर्क ने कहा- ये सूचना सुबह पौने पांच बजे अधिकारियों को मिली थी। जिसके बाद शाहकोट हलके के डीएसपी ओंकार सिंह बराड़ को सूचित किया गया, उन्होंने आगे हमें सूचना दी। सुबह सवा 6 बजे कोटली गुज्जरां के पास रेलवे अंडर ब्रिज पर बाजवा कलां साइड से आ रहे बाइक सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया गया। मगर आरोपियों ने पुलिस अधिकारियों को मार देने की नियत से फायरिंग की गई थी। SSP हरविंदर सिंह विर्क ने कहा- पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी की जांघ में गोली लगी और दूसरे आरोपी की लात में गोली लगी है। आरोपियों की पहचान नूरमहल के रहने वाले अजय उर्फ बाजा और लोहियां खास के रहने वाले लखविंदर सिंह के रूप में हुई है। एसएसपी बोले- दोनों से नशीली गोलियां और हथियार बरामद हुए SSP हरविंदर सिंह विर्क ने कहा- दोनों से नशीली गोलियां और दो .32 के हथियार बरामद किए गए हैं। जिसके बाद जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। आरोपियों का अगला पिछला लिंक खंगालने के लिए हमारी टीमें जांच कर रही हैं। SSP हरविंदर सिंह विर्क ने आगे कहा- आरोपियों के खिलाफ फिरौती, हत्या की कोशिश सहित अन्य कई जघन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं। SSP हरविंदर सिंह विर्क ने कहा- विदेश अमेरिका में बैठे गैंगस्टर जर्मनजीत सिंह और नवदीप सिंह सहित 3 के कहने पर आरोपी फिरौतियां मांगते थे। आरोपियों के अन्य हैंडलर यूके में भी हैं। इन्हें लेकर भी पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आरोपियों के खिलाफ थाना शाहकोट और लोहिया खास में कई केस दर्ज हैं।

दैनिक भास्कर 7 Jul 2025 7:10 am

मस्क की नई पार्टी में शामिल होंगे ये 3 अमेरिकी, ट्रंप की बढ़ेगी मुसीबत? MAGA सहयोगी का दावा

Elon Musk New Party: टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ टकरकाव के बीच अपनी नई पार्टी शुरू की हौ. इसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया.

ज़ी न्यूज़ 7 Jul 2025 6:51 am

कपूरथला में अमेरिका भेजने के नाम पर 25 लाख ठगे:एजेंट दंपती पर FIR, 6 महीने तक टालमटोल की, फिर पैसे नहीं लौटाए

कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी में एक ट्रैवल एजेंट दंपती ने युवक को अमेरिका भेजने के नाम पर 25 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी दंपती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित अमनदीप सिंह ने बताया कि वह जनवरी 2024 में ओईसीसी कंपनी के मालिक से मिला था। फरवरी 2024 में उसने कंपनी मालिक गुनीत कौर चावला और उनके पति बरिंदरदीप सिंह चावला को अमेरिका जाने के लिए 25 लाख रुपए दिए। यह रकम उसने अपने दोस्त जसविंदर सिंह के घर में दी थी। न अमेरिका भेजा न ही पैसे दिए मई 2024 में दंपती से विवाद हुआ। उन्होंने अमनदीप को न तो अमेरिका भेजा और न ही पैसे लौटाए। पहले उन्होंने 6 महीने का समय मांगा। फिर 25 लाख का चेक दिया, जिसे अमनदीप ने लेने से मना कर दिया। इसके बाद दंपती ने 50 लाख रुपए का चेक देकर 20 दिन में भुगतान का वादा किया। पुलिस ने किया मामला दर्ज 20 दिन बाद भी पैसे नहीं लौटाए गए। 24 अगस्त 2024 को जालंधर में एफिडेविट पर दंपती ने पैसे लौटाने का वादा किया, लेकिन कोई भुगतान नहीं किया। पुलिस ने जांच में सभी आरोप सही पाए। इसके बाद दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।

दैनिक भास्कर 6 Jul 2025 2:49 pm

मिस्र के विदेश मंत्री और अमेरिकी राजदूत ने गाजा युद्धविराम वार्ता पर की चर्चा

मिस्र के विदेश मंत्री बद्र अब्देलती और मध्य पूर्व के लिए विशेष अमेरिकी राजदूत स्टीव विटकॉफ ने शनिवार को फोन पर गाजा युद्धविराम वार्ता पर चर्चा की

देशबन्धु 6 Jul 2025 2:14 pm

एलन मस्क बनेंगे अमेरिका के अगले राष्ट्रपति! नई पार्टी बना ली, 2026 में डोनाल्ड ट्रंप का बिगाड़ेंगे खेल

Elon Musk New Party: टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है. इससे अमेरिका में डेमोक्रेट और रिपब्लिकन पार्टी में किसे ज्यादा नुकसान पहुंचेगा.

ज़ी न्यूज़ 6 Jul 2025 7:12 am

अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने देखी भारतीय कला:मोंटाना से आए 14 सदस्यों ने भातखंडे विश्वविद्यालय में देखा शास्त्रीय संगीत और नृत्य

मोंटाना, संयुक्त राज्य अमेरिका से आए 14 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ का दौरा किया। प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का अनुभव लिया। विश्वविद्यालय के छात्रों और आचार्यों ने शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुतियां दीं। इनमें ख्याल, ठुमरी, कत्थक नृत्य और विभिन्न वाद्ययंत्रों का प्रदर्शन शामिल था। विदेशी मेहमानों ने भारतीय कला की बारीकियों की सराहना की। विश्वविद्यालय की पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी दी प्रोफेसर सृष्टि माथुर, परीक्षा नियंत्रक डॉ. रुचि खरे और ज्ञानेन्द्र दत्त बाजपेई ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। उन्होंने विश्वविद्यालय की शैक्षणिक संरचना और पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी दी।प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों और प्रायोगिक कक्षाओं का भी दौरा किया। उन्होंने ऐतिहासिक इमारतों, संग्रहालय और अभिलेखागार का अवलोकन किया। विदेशी मेहमानों ने छात्रों की प्रतिभा और शिक्षकों की प्रतिबद्धता की प्रशंसा की।यह सांस्कृतिक आदान-प्रदान भारत-अमेरिका के बीच कलात्मक संबंधों को मजबूत करने का प्रयास था। इस दौरान विदेशी मेहमानों को भारतीय शास्त्रीय संगीत और प्रदर्शन कलाओं की समृद्ध परंपरा से रूबरू कराया गया।

दैनिक भास्कर 5 Jul 2025 11:23 pm

कपूरथला का युवक कोलंबिया में फंसा:अमेरिका जाने के लिए एजेंटों के झांसे में आया, परिवार ने सांसद सीचेवाल से मदद मांगी

कपूरथला का युवक कोलंबिया से फंस गया है। सुल्तानपुर लोधी के बाजा गांव का 25 वर्षीय बलविंदर सिंह अमेरिका जाने के लिए ट्रैवल एजेंटों के जाल में फंस गया। एजेंटों ने उसे और 4 अन्य युवकों को कोलंबिया के डंकर के हवाले कर दिया। डंकरों ने इन युवकों को करीब 5 महीने तक बंधक बनाकर रखा। परिवार के मुताबिक, इस दौरान 3 युवकों की यातनाएं देकर हत्या कर दी गई। इन हत्याओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। बलविंदर पर भी गोली चलाने का आदेश था, लेकिन वह भागने में सफल रहा। उसने 600 किलोमीटर की दूरी तय करके एक शहर में पहुंचकर परिवार से संपर्क किया। भारतीय दूतावास से सुरक्षित वापसी के लिए प्रयास शुरूपरिवार ने तुरंत कनाडा में मौजूद राज्यसभा सांसद संत बलबीर सिंह सीचेवाल से मदद मांगी। सीचेवाल ने विदेश मंत्रालय और कोलंबिया स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क कर बलविंदर की सुरक्षित वापसी के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। बलविंदर दो बहनों का इकलौता भाई है और उसके पिता बीमार हैं। परिवार ने अमेरिका भेजने के लिए एजेंटों को पैसे देने के वास्ते अपनी जमीन औने-पौने दाम में बेची और घर भी बिकवा दिया। लेकिन बलविंदर अमेरिका नहीं पहुंच पाया और परिवार की सारी जमा-पूंजी भी चली गई।

दैनिक भास्कर 5 Jul 2025 4:02 pm

पीयूष गोयल बोले-अमेरिका से डील तभी जब दोनों का फायदा:देशहित सबसे ऊपर; राहुल ने कहा-मोदी ट्रम्प की टैरिफ समयसीमा के आगे झुक जाएंगे

अमेरिका से ट्रेड डील पर जारी बातचीत के बीच केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत समयसीमा के आधार पर व्यापार समझौता नहीं करता। गोयल ने कहा, 'भारत अमेरिका से ट्रेड डील तभी स्वीकार करेगा जब यह अंतिम रूप ले ले और देशहित में हो।' गोयल ने शुक्रवार को कहा कि भारत की अमेरिका के अलावा यूरोपीय यूनियन, न्यूजीलैंड, ओमान, चिली व पेरू सहित विभिन्न देशों से मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर बातचीत जारी है। अमेरिका से अंतरिम ट्रेड डील के सवाल पर गोयल ने कहा, यह तभी होगा जब दोनों पक्षों का फायदा हो। गोयल के बयान पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी टिप्पणी की है। उन्होंने शनिवार को X पर लिखा कि पीयूष गोयल चाहे जितनी छाती पीट लें, मेरी बात पर ध्यान दीजिए, मोदी ट्रम्प की टैरिफ समयसीमा के आगे झुक जाएंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 2 अप्रैल को भारत से आयात पर 26% का अतिरिक्त जवाबी शुल्क लगाया था। हालांकि, इसे 90 दिन के लिए यानी 9 जुलाई तक टाल दिया गया। समयसीमा खत्म होने के पहले भारत और अमेरिका अंतरिम व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने लगे हैं। भारतीय प्रतिनिधिमंडल अमेरिका से लौटा, पर कुछ मुद्दे लंबित भारत-अमेरिका में अंतरिम ट्रेड डील पर चल रही बातचीत अंतिम दौर में है। मुख्य वार्ताकार राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल अमेरिका से लौट आया है। हालांकि कृषि और ऑटोमोबाइल क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर सहमति अब भी लंबित है। डील को लेकर भारतीय प्रतिनिधिमंडल दो शर्तों पर अडिग भारत का कहना है कि GSP (जनरलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रेफरेंस) की तर्ज पर भारतीय उत्पादों पर जीरो टैरिफ की कैटेगरी बने। 2019 तक लागू GSP से लगभग 20% भारतीय उत्पादों को टैरिफ नहीं चुकाना पड़ता था। 2 जुलाई को ट्रम्प बोले- जल्द होगी भारत से डील अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने उम्मीद जताई है कि भारत-अमेरिका के बीच जल्द ट्रेड डील होगी, टैरिफ भी कम रहेंगे। मीडिया से बातचीत में ट्रम्प ने कहा, भारत के साथ ट्रेड डील कुछ अलग होगी।भारत टैरिफ के मामले में किसी भी देश को रियायत नहीं देता है। लेकिन मेरा मानना है कि इस बार की ट्रेड डील से दोनों देशों को फायदा मिलने वाला है। अमेरिकी रक्षा मंत्री बोले- भारत से लंबित रक्षा सौदे जल्द होंगे अमेरिकी रक्षा मंत्री कहा है कि भारत के किए गए रक्षा सौदे ज अमेरिका ने भारत को जो रक्षा उपकरण दिए हैं, उनका भारतीय सेना सफलतापूर्वक उपयोग कर रही है। हेगसेथ ने 10 साल के नए रक्षा समझौते पर जल्द हस्ताक्षर की उम्मीद जताई। हेगसेथ बोले, दोनों देशों में सैन्य सहयोग बढ़ेगा। साल के आखिर तक फाइनल हस्ताक्षर होने की संभावना रिपोर्ट के अनुसार, दोनों पक्ष इस ट्रेड डील को 2030 तक प्रस्तावित 43 लाख करोड़ (500 अरब डॉलर) के द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) की पहली कड़ी मान रहे हैं। उनका मानना है कि ये डील द्विपक्षीय डील का आधार बनेगी। पीएम नरेंद्र मोदी की फरवरी में अमेरिका यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच ट्रेड 2030 के समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे। इस साल सितंबर-अक्टूबर तक दोनों देशों के बीच इस पर फाइनल हस्ताक्षर होने की संभावना है। दोनों देशों के प्रतिनिधियों का कहना है कि व्यापार को बढ़ाने के लिए टैरिफ को घटाने पर साझा कार्रवाई हो। भारत कुछ अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर टैरिफ कम करेगा भारत का कहना है कि अमेरिका यदि भारत के साथ वर्तमान में चल रहे व्यापार घाटे को कम करना चाहता है तो उसे कुछ सेक्टरों में भारतीय उत्पादों के लिए बेहतर माहौल देना पड़ेगा। भारत ने कुछ अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर टैरिफ में कमी करने का ऐलान कर भी दिया है। अब अमेरिका के पाले में गेंद है। जेपी मॉर्गन की रिपोर्ट के अनुसार यदि 9 जुलाई के बाद भी कई देशों पर ट्रम्प के टैरिफ लागू रहते हैं तो अमेरिकी कर्मचारियों को 7 लाख करोड़ का अतिरिक्त बोझ उठाना पड़ सकता है। ट्रेड डील नहीं होने से भारत पर 26% टैरिफ लगेगा भारत और अमेरिका के बीच अगर 9 जुलाई तक कोई समझौता नहीं हुआ हुआ तो भारत पर 26% टैरिफ लग सकता है। इस दिन से ट्रम्प के सस्पेंडेड टैरिफ दोबारा लागू होंगे। ट्रम्प ने 2 अप्रैल को दुनियाभर के करीब 100 देशों पर टैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया था। इसमें भारत पर 26% टैरिफ लगा। फिर 9 अप्रैल को ट्रम्प प्रशासन ने इसे 90 दिनों के लिए टाल दिया। ट्रम्प ने ये समय भारत जैसे देशों को डील पर फैसले लेने के लिए दिया है। न्यूज एजेंसी ANI ने एक सीनियर अधिकारी के हवाले से बताया कि अगर बातचीत नाकाम रहती है, तो 26% का टैरिफ स्ट्रक्चर तुरंत प्रभाव से फिर से लागू हो जाएगा ------------------ ये खबर भी पढ़ें... ट्रम्प बोले- भारत से व्यापार समझौता जल्द होगा:टैरिफ काफी कम होंगे; 9 जुलाई से पहले होनी है दोनों देशों में डील अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को कहा कि भारत और अमेरिका के बीच जल्द ही एक व्यापार समझौता होगा। जिसमें टैरिफ काफी कम होंगे। ट्रम्प ने इसे दोनों देशों के बाजारों में बेहतर प्रतिस्पर्धा के लिए अच्छ बताया। पूरी खबर पढ़ें...

दैनिक भास्कर 5 Jul 2025 10:06 am

अमेरिका में हादसे में मृत अरुण का संस्कार आज:सैक्रामेंटो में 12 से 2 बजे तक क्रिया, विशाल के शव पर फैसला नहीं

हरियाणा के कैथल से अमेरिका गए दो युवकों की सड़क हादसे में अमेरिका में मौत के बाद आज युवक अरुण का अंतिम संस्कार किया जाएगा। करनाल के विशाल के शव का संस्कार करवाने के लिए अभी फैसला नहीं आया है। दोनों की 21 जून को अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई थी। कार में घूमने निकले यह हादसा उस वक्त हुआ, जब दोनों युवक अपनी जगुआर कार से घूमने जा रहे थे। कार की रफ्तार तेज थी, जो बेकाबू होकर पलट गई। फिर पलटी खाते हुए सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। ट्रक से टक्कर लगते ही कार में आग लग गई थी, जिसमें दोनों युवक जिंदा जल गए। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया। इसके बाद दोनों को निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। विशाल के परिजन अमेरिका गए वहीं अब इस मामले में सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार इन दोनों युवकों में से एक सिरसल गांव के अरुण जांगडा का अंतिम संस्कार आज अमेरिका के नॉर्थ सैक्रामेंटो फ्यूनरल होम कैलिफोर्निया में दोपहर 12:00 से 2:00 बजे तक किया जाएगा। बता दें कि इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें ट्रक से टकराने के बाद कार जलती हुई दिख रही है। वहीं विशाल के बारे में जानकारी मिली है कि फिलहाल उनके शव को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आई है। विशाल के परिवारजन अमेरिका गए हुए है। जानकारी मिली है कि कुछ कागजी कार्रवाई में देरी के चलते विशाल के अंतिम संस्कार पर फैसला नहीं हो पाया है। बता दें कि विशाल कोयर जिला करनाल का रहने वाला था जो अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। ये दोनों अपनी जमीनें बेचकर अमेरिका गए थे।

दैनिक भास्कर 5 Jul 2025 9:14 am

अमेरिका से अफ्रीका में की सर्जरी, रोबोटिक टेली सर्जरी में मिली सफलता

वाशिंगटन/जयपुर | चिकित्सा क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज हुई है। अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन से एप्रुव इंवेस्टिगेशनल डिवाइस एक्सेम्पशन के तहत अमेरिका से अफ्रीका के मरीज पर रोबोटिक टेली-सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। यह सर्जरी अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित एडवेंट हैल्थ ग्लोबल रोबोटिक्स इंस्टीट्यूट के एमडी सर्जन डॉ. विपुल पटेल ने की। पटेल सोसाइटी ऑफ रोबोटिक सर्जरी के कार्यकारी निदेशक भी हैं। डॉ. पटेल ने अमेरिका के ऑरलैंडो स्थित एडवेंट हैल्थ सेलीब्रेशन अस्पताल से करीब 17,000 किमी दूर अफ्रीका के अंगोला देश के कार्डिनल डोम अलेक्जेंडर डो नैसिमेंटो अस्पताल में एक मरीज की रोबोटिक रेडिकल प्रोस्टेटेक्टॉमी की। ऑपरेशन के दौरान स्थानीय टीम का नेतृत्व डॉ. मार्सियो कोवास मोशकोवास ने किया। सर्जरी के लिए सर्जिकल रोबोट और अत्याधुनिक हाई-स्पीड नेटवर्क तकनीक का उपयोग किया गया। इससे अमेरिका से अफ्रीका के बीच लाइव रियल टाइम में सर्जिकल कंट्रोल किया। मालूम हो कि डॉ. विपुल पटेल भारतीय मूल के हैं। सर्जरी टीम में जयपुर के डॉ. रोहन शर्मा भी शामिल हैं।

दैनिक भास्कर 5 Jul 2025 4:49 am

रामजीलाल बोले- बूचड़खानों से भाजपा ने 250 करोड़ कमाए:भारत बीफ निर्यात में अमेरिका से आगे, अलीगढ़ में पीटे गए युवकों को एक लाख दिए

भाजपा सरकार खुद ही गोकशी करा रही। सिर्फ गोकशी रोकने का दिखावा करती है। देश में ज्यादातर बूचड़खाने हिंदुओं के हैं, जो मुस्लिमों के नाम पर रजिस्टर्ड हैं। भाजपा को 250 करोड़ का चंदा बीफ निर्यात करने वाली कंपनियों से मिला है। इसका खुलासा चुनाव के दौरान हुआ था। भाजपा आज खुद ही बीफ का जमकर निर्यात करवा रही है। ये बातें समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने शुक्रवार को अलीगढ़ में कहीं। यहां बीते 24 मई को गोकशी के आरोप 4 युवकों की पुलिस के सामने पिटाई हुई थी। सपा सांसद ने पार्टी की ओर से उन चारों युवकों 1-1 लाख रुपए की चेक सौंपी। रामजीलाल सुमन ने भाजपा पर जो आरोप लगाए वो पढ़िए बीफ निर्यात में भारत ने अमेरिका को पीछे छोड़ा सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा- पिछले 11 सालों में देश की कंपनियों ने दुनिया भर में सबसे ज्यादा बीफ का निर्यात किया है। भारत ने बीफ निर्यात करने के मामले में अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया है। ये भाजपा की सरकार में हुआ है। स्लाटर हाउस के ये आंकड़े कोई भी व्यक्ति देख सकता है। देश में जो 70-75 स्लाटर हाउस हैं, उसमें बड़े स्लाटर हाउस हिंदुओं के हैं। मगर इन सभी स्लाटर हाउस का रजिस्ट्रेशन मुस्लिमों के नाम पर है। ऐसा केवल मुस्लिमों को बदनाम करने के लिए किया जा रहा। भाजपा के खजाने में PDA के लिए राशि नहीं प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के पास एक राहत कोष होता है। जिसके जरिए वह पीड़ितों की मदद कर सकते हैं। अलीगढ़ में बीते दिनों गोकशी के आरोप में 4 युवकों को पुलिस के सामने पीटा गया था। लेकिन सीएम योगी ने आज तक उनकी सुध तक नहीं ली। भाजपा की यूपी सरकार ने इन युवकों की मदद करने की कोशिश नहीं की। क्योंकि, भाजपा के खजाने में पीडीए के लोगों के लिए राशि नहीं है। वह दलित, पिछड़े ओर अल्पसंख्यक लोगों की ओर ध्यान नहीं देते। सपा सांसद बोले- अखिलेश जी निर्देश पर आया हूं रामजीलाल सुमन ने कहा- मैंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी को अलीगढ़ की पूरी घटना बताई। इस पर अखिलेश जी ने सभी की मदद करने का निर्णय लिया। उन्हीं के निर्देश पर मैं मैं आज यहां पर पीड़ितों को पार्टी की तरफ से सहायता राशि का चेक देने आया हूं। पुलिस के सामने पीटे गए थे 4 युवक बीती 24 मई को अलीगढ़ के हरदुआगंज थाना क्षेत्र में 4 मुस्लिम युवकों की पिटाई कर दी गई थी। इन चारों पर गोकशी करने का आरोप लगा था। भीड़ से पिटाई की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची थी। इसके बाद पुलिस के सामने भी लोग चारों युवकों को पीटते रहे। चारों घायलों को इलाज के लिए जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। घटना के बाद पुलिस ने मौके से मिले सामान के सैंपल लिए थे। इन्हें जांच के लिए मथुरा की लैब में भेजा था। पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की थी। लैब से रिपोर्ट आने पर ये सैंपल जांच में फेल हुए थे। यह गोमांस नहीं था। ------------------------- यह खबर भी पढ़िए:- लखीमपुर में दलित बच्चे का शव पेड़ से लटकता मिला:पिता बोले- दरोगा ने हत्या कराई; कहता है- सपा सरकार आने दो, घर जलवा दूंगा लखीमपुर में 8 साल के दलित बच्चे का शव पेड़ से लटकता मिला। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। वह शाम को घास काटने निकला था। लेकिन लापता हो गया। परिजनों ने खोजबीन की तो घर से 250 मीटर दूर उसका शव केले के खेत में बबूल के पेड़ से लटकता मिला। परिजनों ने झंडी चौकी के इंचार्ज पर विपक्षियों से 5 लाख रुपए घूस लेकर हत्या करवाने का आरोप लगाया। पिता ने कहा, दरोगा ने धमकी दी थी कि सपा सरकार आने दो, घर जलवा दूंगा। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 4 Jul 2025 6:26 pm

सिर्फ एक ब्रेन स्कैन से पता चलेगा 9 तरह के डिमेंशिया का, अमेरिकी वैज्ञानिकों ने बनाया ‘स्टेटव्यूअर’ टूल

स्टेट व्यूअर टूल एक बड़ा मेडिकल इनोवेशन है, जो डिमेंशिया जैसी जटिल बीमारी की पहचान को तेज, आसान और सटीक बनाता है. यह टूल उन डॉक्टर्स के लिए भी मददगार साबित होगा, जो न्यूरोलॉजी एक्सपर्ट नहीं है.

ज़ी न्यूज़ 30 Jun 2025 6:28 pm

ईरानी संसद में अमेरिकी झंडे को जलाने का पुराना वीडियो अभी का बताकर वायरल

बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि यह वीडियो मई 2018 का है जब अमेरिका के परमाणु समझौते से खुद को अलग करने पर ईरानी सांसदों ने अमेरिकी झंडे को जलाया था.

बूमलाइव 27 Jun 2025 12:15 pm

अमेरिका में सरकारी डिवाइस पर वॉट्सएप बैन:डेटा सिक्योरिटी में कमी के कारण एप डिलीट करने को कहा, साइबर अटैक का भी डर

अमेरिका में सरकारी डिवाइसेस पर वॉट्सएप यूज करने पर बैन लगा दिया गया है। अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स (भारत में लोकसभा की तरह निचला सदन) के चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (CAO) ने एक आदेश जारी किया, जिसमें लिखा था 'वॉट्सएप को अब किसी भी सरकारी डिवाइस पर यूज नहीं किया जा सकता। इसमें एप के तीनों वर्जन- मोबाइल, डेस्कटॉप और वेब शामिल हैं।' नोटिफिकेशन बताया गया कि, अगर किसी स्टाफ के फोन में वॉट्सएप इंस्टॉल है, तो उसे तुरंत डिलीट किया जाए। इतना ही नहीं, आदेश में अनजान नंबरों से आने वाले मैसेज या फिशिंग स्कैम से सावधान रहने की चेतावनी भी दी गई। आदेश में स्टाफ को वॉट्सएप की जगह दूसरी मैसेजिंग एप्स यूज करने की सलाह दी गई है। वॉट्सएप को हाई-रिस्क मानने की 3 वजहें इसी साल जनवरी में सिक्योरिटी पर सवाल उठाए थे इससे पहले इसी साल जनवरी में वॉट्सएप ने खुद कबूल किया था कि इजरायली स्पायवेयर कंपनी पैरागॉन सॉल्यूशंस ने इसके कई यूजर्स, खासकर जर्नलिस्ट्स और सिविल सोसाइटी मेंबर्स को टारगेट किया था। इस घटना ने वॉट्सएप की सिक्योरिटी पर सवाल उठाए थे। मेटा का दावा- हमारा डेटा सिक्योरिटी सिस्टम बेहतर मेटा ने इस बैन पर विरोध जताया है। कंपनी के स्पोक्सपर्सन एंडी स्टोन ने रॉयटर्स से कहा, 'हम इस फैसले से बिल्कुल सहमत नहीं हैं। वॉट्सएप में डिफॉल्ट एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन है, जो इसे दूसरी मैसेजिंग एप्स से ज्यादा सिक्योर बनाता है।' मेटा का दावा है कि वॉट्सएप की सिक्योरिटी लेवल उन एप्स से बेहतर है, जिन्हें हाउस ने अल्टरनेटिव के तौर पर सुझाया है। स्टोन ने ये भी कहा कि हाउस और सीनेट के कई मेंबर्स वॉट्सएप यूज करते हैं, और वो चाहते हैं कि हाउस के मेंबर्स भी इसे ऑफिशियली यूज करें। अमेरिका संसद में ये एप्स भी बैन मेटा और अमेरिकी सरकार में तनातनी वॉट्सएप का बैन सिर्फ सिक्योरिटी इश्यू तक सीमित नहीं है। मेटा और अमेरिकी सरकार के बीच पहले से तनाव चल रहा है। अमेरिकी फेडरल ट्रेड कमिशन (FTC) मेटा के खिलाफ एक मुकदमा चला रही है, जिसमें कंपनी पर मोनोपॉली (एक छत्र राज) का आरोप लगाया गया है। इस केस का फैसला अभी आना बाकी है। इसके अलावा, मेटा CEO मार्क जुकरबर्ग की हाल में प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप और उनके सहयोगियों से नजदीकी बढ़ रही है। इससे मेटा के कुछ कर्मचारी नाराज हैं। फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 40 से ज्यादा मेटा कर्मचारियों ने जुकरबर्ग के इस 'पॉलिटिकल शिफ्ट' पर सवाल उठाए हैं। कुछ तो उन्हें 'मेगा मार्क' (मेक अमेरिका ग्रेट अगेन) कहकर तंज कस रहे हैं। मेटा ने ट्रंप के उद्घाटन फंड में $1 मिलियन (₹8.61 करोड़) का डोनेशन भी दिया है। दुनियाभर में 48 करोड़ से ज्यादा वॉट्सऐप यूजर्स दुनियाभर में इसके 2 अरब से भी ज्यादा यूजर्स हैं। वहीं, भारत में करीब वॉट्सएप के करीब 48.9 करोड़ यूजर हैं। वॉट्सएप को साल 2009 में लॉन्च किया गया था। 2014 में फेसबुक ने वॉट्सएप को 19 बिलियन डॉलर में खरीदा था।

दैनिक भास्कर 25 Jun 2025 7:27 pm

ईरान के खिलाफ अमेरिका ने भारतीय हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल नहीं किया : सरकार

भारत सरकार ने स्पष्ट किया है कि ऑपरेशन मिडनाइट हैमर के दौरान ईरान के खिलाफ हमले में अपने बी-2 बमवर्षक विमानों की उड़ान के लिए अमेरिका ने भारतीय हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल नहीं किया था

देशबन्धु 24 Jun 2025 4:35 am

अमेरिका में योगा पर होगा कार्यक्रम, 'द स्पिरिट ऑफ योग' समझाएगा असली मतलब

International Yoga Day 2025: ऐसे समय में जब दुनिया भर में बाहरी हेल्थ जैसे फिजिकल फिटनेस और सुंदरता पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है. वहीं योग का असली मतलब अंदर की शांति से है. इसी बात को याद दिलाने के लिए अमेरिका में एक खास कार्यक्रम हो रहा है.

ज़ी न्यूज़ 15 Jun 2025 12:37 pm

तनिष्ठा चटर्जी को हुआ स्टेज 4 ब्रेस्ट कैंसर, बेटी को भेजा अमेरिका, बोलीं- लाइफ में सबकुछ बिखर सा गया...

बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिल्ममेकर तनिष्ठा चटर्जी इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। तनिष्ठा ने कुछ समय पहले ही अपने पिता को खोया था और अब वो कैंसर की शिकार हो गई हैं। तनिष्ठा को स्टेज 4 ब्रेस्ट कैंसर हुआ है। एक्ट्रेस को कैंसर के बारे में चार महीने ...

वेब दुनिया 11 Jun 2025 2:37 pm

मोनाली ठाकुर ने की अमेरिका टूर की घोषणा, इन शहरों में करेंगी लाइव शो

नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली सिंगर मोनाली ठाकुर आज देश की सबसे पसंदीदा आवाज़ों में से एक हैं। उनकी गायकी में ऐसा जादू है जो हर किसी के दिल को छू जाता है, फिर चाहे वो फिल्मी गाना हो, लाइव शो हो या कोई कॉन्सर्ट। मोनाली की सुरीली आवाज़ हर बार सुनने वालों के ...

वेब दुनिया 25 May 2025 4:18 pm

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सिनेमा टैरिफ के विरोध के साथ शुरू हुआ 78वां कान फिल्म समारोह

फिल्मकार क्वेंतिन तारंतीनों ने दुनिया भर से आए फिल्मी हस्तियों की उपस्थिति में ग्रैंड थिएटर लूमिएर में 78वें कान फिल्म समारोह का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि वे 78वें कान फिल्म समारोह के शुभारंभ की घोषणा कर रहे हैं। राबर्ट डिनिरो ...

वेब दुनिया 15 May 2025 11:36 am

4 साल की उम्र में श्रेया घोषाल ने ली संगीत की शिक्षा, अमेरिका में मनाया जाता है 'श्रेया घोषाल दिवस'

बॉलीवुड की फेमस सिंगर श्रेया घोषाल 12 मार्च को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। अपनी सुरीली आवाज से लाखों लोगों को दिवाना बनाने वाली श्रेया का जन्म 1984 में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुआ था। उन्होंने बेहद कम समय में अपनी सुरीली आवाज से बड़ी ...

वेब दुनिया 12 Mar 2025 10:31 am

भारतीय-अमेरिकी संगीतकार और उद्यमी चंद्रिका टंडन ने जीता ग्रैमी अवॉर्ड, देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट

67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स के विनर का ऐलान हो गया है। इस इवेंट का आयोजन लॉस एंजेलिस के डाउनटाउन में क्रिप्टो टाउन एरिना में हुआ। ट्रेवर नोआ ने ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 को होस्ट किया। भारतीय-अमेरिकी गायिका और उद्यमी चंद्रिका टंडन ने एल्बम 'त्रिवेणी' के लिए ...

वेब दुनिया 3 Feb 2025 10:49 am

अमेरिकी नौसेना के सर्वोच्च ना‍गरिक पुरस्कार से सम्मानित हुए टॉम क्रूज, हॉलीवुड स्टार ने जताई खुशी

हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज की दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। टॉम क्रूज अपनी फिल्मों में जबरदस्त एक्शन सीन्स के लिए जाने जाते हैं। वह खतरनाक से खतरनाक स्टंट सीन खुद ही करते हैं। वहीं अब टॉम क्रूज को अमेरिकी नौसेना के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से ...

वेब दुनिया 18 Dec 2024 1:21 pm

मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन, अमेरिका में ली अंतिम सांस

मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन हो गया है। उन्होंने अमेरिका में आखिरी सांस ली। हेलेना के निधन की खबर मशहूर डांसर और एक्ट्रेस कल्पना अय्यर ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। खबरों ...

वेब दुनिया 4 Nov 2024 11:15 am

जूनियर एनटीआर की देवरा : पार्ट 1 का दुनियाभर में बेसब्री से इंतजार, अमेरिका में टिकट वेबसाइट हुई क्रैश

Devara Part 1 advance booking: साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा : पार्ट 1' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के जरिए जाह्नवी कपूर भी साउथ इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं। 'देवरा : पार्ट 1' की रिलीज में अब केवल एक महीना बचा ...

वेब दुनिया 28 Aug 2024 12:08 pm

बचपन से एक्टर बनना चाहते थे सैफ अली खान, अमेरिका से पढ़ाई पूरी करने के बाद रखा इंडस्ट्री में कदम

Saif Ali Khan Birthday: बॉलीवुड के अभिनेता सैफ अली खान 54 वर्ष के हो गए हैं। 16 अगस्त 1970 को दिल्ली में जन्में सैफ अली खान को अभिनय की कला विरासत में मिली। उनकी मां शर्मिला टैगोर फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री रही जबकि पिता नवाब पटौदी ...

वेब दुनिया 16 Aug 2024 5:51 pm

अमेरिका में प्रभास की फिल्म 'कल्कि' का रिलीज से पहले जलवा, देखें मूवी मसाला

प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन स्टारर फिल्म 'कल्कि 2898 AD' का फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है. हालांकि फिल्म के ट्रेलर को लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है. वहीं, फिल्म अमेरिका में एडवांस बुकिंग के मामले में रिकॉर्ड बना रही है. देखें 'मूवी मसाला'.

आज तक 14 Jun 2024 10:30 am

अमेरिकाज गॉट टैलेंट में जम्मू की रहने वाली Arshiya Sharma ने बजाय डंका, किया ऐसा कमाल कि खड़े होकर तालियां बजाने लगे जजेस

अमेरिकाज गॉट टैलेंट में जम्मू की रहने वालीArshiya Sharma ने बजाय डंका, किया ऐसा कमाल किखड़े होकर तालियां बजाने लगे जजेस

समाचार नामा 3 Jun 2024 11:00 pm

Cannes में स्क्रीनिंग के बाद विवादों में घिरी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बायोपिक, फिल्म के इस सीन पर मचा हंगामा

Cannes में स्क्रीनिंग के बाद विवादों में घिरी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपतिडोनाल्ड ट्रम्प की बायोपिक, फिल्म के इस सीन पर मचा हंगामा

समाचार नामा 21 May 2024 4:41 pm

'अगर मैं अमेरिका का जासूस होता तो...' जान की बाजी लगाने पर भी रवीन्द्र कौशिक को नहीं मिला सम्मान, आखिरी चिट्ठी में बयां किया था दर्द

'अगर मैं अमेरिका का जासूस होता तो...' जान की बाजी लगाने पर भी रवीन्द्र कौशिक को नहीं मिला सम्मान, आखिरी चिट्ठी में बयां किया था दर्द

समाचार नामा 19 May 2024 10:00 pm

सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा Goldy Brar के शूटआउट का CCTV फुटेज, गैंगस्टर को लेकर अमेरिकी पुलिस ने किया बड़ा दावा

सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहाGoldy Brar के शूटआउट का CCTV फुटेज, गैंगस्टरको लेकरअमेरिकी पुलिस ने किया बड़ा दावा

मनोरंजन नामा 2 May 2024 3:00 pm

जिंदा है Sidhu Moose Wala की ह्त्या करने वाला Goldy Brar! मास्टरमाइंड को लेकर अमेरिकी पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

जिंदा हैSidhu Moose Wala की ह्त्या करने वालाGoldy Brar! मास्टरमाइंड को लेकर अमेरिकी पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

मनोरंजन नामा 2 May 2024 2:41 pm

कौन है Grammys और Oscar जीतने वाले मशहूर हॉलीवुड अमेरिकन आइकॉन Frank Sinatra? बायोपिक में ये फेमस एक्टर निभाएगा लीड रोल

कौन हैGrammys और Oscar जीतने वाले मशहूर हॉलीवुड अमेरिकन आइकॉन Frank Sinatra? बायोपिक में ये फेमस एक्टर निभाएगा लीड रोल

समाचार नामा 20 Apr 2024 4:46 pm

अमेरिका में रची गई साजिश! सलमान खान के घर फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा?

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई फायरिंग मामले को लेकर अब अपडेट सामने आ रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक आरोपियों ने शूटिंग में इस्तेमाल बाइक को कुछ दिन पहले रायगढ़ के एक शोरूम से खरीदी थी. मामले में और क्या-क्या खुलासे हुए हैं. देखें.

आज तक 15 Apr 2024 3:04 pm

क्या सच में अमेरिका में रहती है दिलजीत की पत्नी-बेटा? मॉडल ने खोली पोल

दिलजीत दोसांझ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी प्रोटेक्टिव रहे हैं. दिलजीत ने हाल ही में अपने पेरेंट्स के साथ रिलेशंस को लेकर खुलासा किया, जिसने सबको हैरानी में डाल दिया था. हालांकि वह अपनी पत्नी और बच्चे के बारे में अटकलों पर चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन उनके एक दोस्त ने हाल ही में दावा किया कि दिलजीत शादीशुदा हैं और उनका एक बेटा भी है.

न्यूज़18 12 Apr 2024 10:59 am

शादीशुदा हैं Diljit Dosanjh! करीबी दोस्त ने किया खुलासा, इंडो-अमेरिकन है उनकी पत्नी, आखिर क्यों छुपाई एक्टर ने शादी की खबरें?

अभिनेता और गायक दिलजीत दोसांझ नेटफ्लिक्स और इम्तियाज अली की अमर सिंह चमकीला के लिए तैयारी कर रहे हैं। फिल्म 12 अप्रैल से बड़े पैमाने पर प्रसारित होगी। द इंडियन एक्सप्रेस की एक हालिया रिपोर्ट, जिसमें गुमनामी के तहत उनके करीबी दोस्तों के उद्धरण शामिल हैं, से पता चलता है कि दिलजीत दोसांझ वास्तव में शादीशुदा हैं। एक इंडो-अमेरिकन महिला के साथ उनकी शादी हुई थी और उनका एक बेटा भी है। प्रकाशन में अभिनेता की प्रोफ़ाइल में लिखा है, एक अत्यंत निजी व्यक्ति, उनके परिवार के बारे में बहुत कम जानकारी है लेकिन दोस्तों का कहना है कि उसकी पत्नी एक अमेरिकी-भारतीय है और उनका एक बेटा है, और उनके माता-पिता लुधियाना में रहते हैं। दिलजीत दोसांझ , जो अमर सिंह चमकीला की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं, ने खुलासा किया कि उनके माता-पिता ने उन्हें 11 साल की उम्र में लुधियाना में एक रिश्तेदार के साथ रहने के लिए भेज दिया था। दिलजीत ने रणवीर इलाहाबादिया से बात करते हुए कहा “मैं ग्यारह साल का था जब मैंने अपना घर छोड़ दिया और अपने मामाजी के साथ रहने लगा। मैं अपना गाँव छोड़कर शहर आ गया। मैं लुधियाना शिफ्ट हो गया। उन्होंने कहा 'उसे मेरे साथ शहर भेज दो' और मेरे माता-पिता ने कहा 'हां, उसे ले जाओ।' मेरे माता-पिता ने मुझसे पूछा भी नहीं। इसे भी पढ़ें: Thor फेम Chris Hemsworth के फैंस के लिए खुशखबरी! Furiosa-Mad Max में योद्धा के अवतार में दिखे जबरदस्त, जानें फिल्म कब होगी रिलीज उड़ता पंजाब के अभिनेता ने कहा कि हालांकि इस फैसले से उनके माता-पिता के साथ उनके रिश्ते में तनाव आ गया है, लेकिन वह उनका बहुत सम्मान करते हैं। दिलजीत ने खुलासा किया “मैं एक छोटे से कमरे में अकेला रहता था। मैं बस स्कूल जाता था और वापस आ जाता था, वहां कोई टीवी नहीं था। मेरे पास बहुत समय था. इसके अलावा, उस समय हमारे पास मोबाइल फोन नहीं थे, यहां तक कि अगर मुझे घर पर फोन करना होता था या अपने माता-पिता का फोन रिसीव करना होता था, तो इसके लिए हमें पैसे खर्च करने पड़ते थे। इसलिए मैं अपने परिवार से दूर होने लगा। इसे भी पढ़ें: 'Ramayana' के लिए Ranbir Kapoor ले रहे हैं जमकर ट्रेनिंग, गांव में कभी साइकिलिंग तो कभी जॉगिंग करते दिखे एक्टर | VIDEO गायक ने कहा “मैं अपनी माँ का बहुत सम्मान करता हूँ। मेरे पिता बहुत प्यारे इंसान हैं। उन्होंने मुझसे कुछ नहीं पूछा। उन्होंने यह भी नहीं पूछा कि मैंने किस स्कूल में पढ़ाई की है। लेकिन मेरा उनसे नाता टूट गया।

प्रभासाक्षी 9 Apr 2024 4:35 pm

Marvel 1943: Rise Of Hydra का धमाकेदार ट्रेलर हुआ लॉन्च, ब्लैक पैंथर और कैप्टन अमेरिका में छिड़ी घमासान जंग

Marvel 1943: Rise Of Hydra का धमाकेदार ट्रेलर हुआ लॉन्च,ब्लैक पैंथर और कैप्टन अमेरिका में छिड़ी घमासान जंग

मनोरंजन नामा 21 Mar 2024 9:09 am