टी20 वर्ल्ड कप 2026 के आगाज में लगभग हफ्ताभर बाकी है. सभी टीमों ने अपनी कमर कस रखी है और अब यूएसए की टीम ने भी स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. इस स्क्वॉड में उस खिलाड़ी का चयन हुआ है जिसके खून में क्रिकेट है और दिल में हिंदुस्तान है क्योंकि ये खिलाड़ी भारतीय मूल से आता है.
जयपुर के सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में 5 से 8 फरवरी तक इंडिया स्टोनमार्ट 2026 का आयोजन किया जाएगा। चार दिन चलने वाली इस इंटरनेशनल एक्जीबिशन में स्टोन, मशीनरी और वैल्यू-एडेड प्रोडक्ट्स से जुड़े कुल 539 स्टॉल लगाए जाएंगे। आयोजन में देश-विदेश के करीब 500 एग्जिबिटर्स हिस्सा लेंगे। इस स्टोनमार्ट में चीन, तुर्की, ईरान, थाइलैंड, इटली समेत कई देशों से प्रदर्शक शामिल होंगे। वहीं, यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त अरब अमीरात, ग्रीस, श्रीलंका, अफगानिस्तान, मॉरीशस, जर्मनी और रूस सहित 20 से ज्यादा देशों से इंटरनेशनल विजिटर्स जयपुर पहुंचेंगे। 5 फरवरी को उद्घाटन, 6 फरवरी को आर्किटेक्ट फेस्टिवल इंडिया स्टोनमार्ट 2026 का उद्घाटन 5 फरवरी को किया जाएगा। आयोजन के दूसरे दिन यानी 6 फरवरी को आर्किटेक्ट फेस्टिवल भी होगा, जिसमें स्टोन के इस्तेमाल, डिजाइन और नई टेक्नोलॉजी पर चर्चा होगी। इस दौरान अलग-अलग देशों से आए एक्सपर्ट्स अपने अनुभव और इनोवेशन शेयर करेंगे। 8 देशों के अलग पवेलियन, चीन और रूस के स्टॉल भी होंगे स्टोनमार्ट में 8 देशों के अलग-अलग पवेलियन बनाए जाएंगे, जिनमें चीन और रूस के स्टॉल भी शामिल होंगे। इसके अलावा करीब 20 अन्य देशों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। एक्जीबिशन में अक्षरधाम मंदिर से जुड़ा एक विशेष स्टॉल भी आकर्षण का केंद्र रहेगा। स्टूडेंट्स को भी मिलेगा प्लेटफॉर्म राजस्थान उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बताया- इंडिया स्टोनमार्ट में स्टूडेंट्स को भी शामिल किया गया है। स्टूडेंट्स राजस्थान का भविष्य हैं और ऐसे आयोजनों से उन्हें इंडस्ट्री की ग्राउंड रियलिटी, टेक्नोलॉजी और डेवलपमेंट को समझने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि स्टोन इंडस्ट्री राजस्थान में बड़े स्तर पर रोजगार देती है। इस सेक्टर को और विस्तार देने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। प्रोडक्शन, सर्विस और नई योजनाओं पर फोकस किया जा रहा है। स्टोन एक ही, मार्केटिंग अलग-अलग उद्योग मंत्री ने बताया- रूस, चीन, इटली और भारत में स्टोन की क्वालिटी लगभग समान है, फर्क केवल उसकी मार्केटिंग और प्रेजेंटेशन का है। ऐसे इंटरनेशनल इवेंट्स से राजस्थान के स्टोन को ग्लोबल मार्केट तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। युवाओं को मिलेगा 10 लाख तक ब्याजमुक्त लोन उन्होंने बताया कि युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत 10 लाख रुपए तक का ब्याजमुक्त लोन दिया जाएगा। सरकार का फोकस है कि ज्यादा से ज्यादा युवा खुद का काम शुरू करें और रोजगार पैदा हो। ओडीओपी पवेलियन रहेगा खास आयोजन में राजस्थान के एक जिला एक उत्पाद (ODOP) योजना के तहत चयनित स्टोन प्रोडक्ट्स के लिए एक विशेष पवेलियन बनाया जाएगा। इससे इन उत्पादों को नेशनल और इंटरनेशनल पहचान मिलेगी और एक्सपोर्ट को बढ़ावा मिलेगा।
USCC Meeting: इस साल फरवरी 2026 को US-चाइना इकोनॉमिक एंड सिक्योरिटी रिव्यू कमीशन (USCC) की बैठक होगी. इस बैठक में भारत पर खास फोकस रहेगा.
400 मीटर के 18000 रुपये! टैक्सी ड्राइवर ने अमेरिकी महिला से वसूली मोटी रकम, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे
Crime: मुंबई में सहार पुलिस ने एक अमेरिकी महिला से ठगी के आरोप में टैक्सी ड्राइवर देशराज यादव को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने एयरपोर्ट से 400 मीटर दूर होटल तक ले जाने के लिए महिला से 18 हजार रुपये वसूले. सोशल मीडिया पर मामला वायरल होने के बाद पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर कार्रवाई की.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ी बात कह दी है. उन्होंने कहा है कि अमेरिका वेनेजुएला के ऊपर कमर्शियल एयरस्पेस फिर से खोलने जा रहा है. उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच संबंधों के एक नए दौर की शुरुआत हो रही है. इसमें अमेरिकी तेल कंपनियां वेनेजुएला में काम के मौके तलाश रही हैं.
भारत-EU की डील अमेरिका की नाराजगी, यूरोप के रुख को बताया ‘निराशाजनक’
स्कॉट बेसेंट ने इंटरव्यू में कहा, “वे जो अपने लिए बेहतर समझें, वही करें, लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि यूरोपीय देशों का रुख बहुत निराश करने वाला है, क्योंकि वे यूक्रेन-रूस युद्ध में अग्रिम मोर्चे पर हैं।” उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत और ईयू ने नई दिल्ली में एक व्यापक मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
Trumprx Website: अमेरिका में ट्रंप प्रशासन एक नई सरकारी वेबसाइट TrumpRx लॉन्च करने जा रहा है. इस प्लेटफॉर्म के जरिए लोग दवा कंपनियों से सीधे कम दाम पर दवाएं खरीद सकेंगे. सरकार का कहना है कि इससे आम लोगों का दवा पर होने वाला खर्च घटेगा, लेकिन इस योजना को लेकर दवा कंपनियों और मेडिकल स्टोर्स में हलचल मची गई है.
क्यूबा से खतरे पर ट्रंप का बड़ा कदम, अमेरिका में राष्ट्रीय आपातकाल घोषित
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि क्यूबा से अमेरिका को एक असामान्य और गंभीर खतरा है। उन्होंने क्यूबा सरकार से पैदा हुए खतरे को लेकर देश में राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया है
Great American Recovery Initiative: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नशे और लत के खिलाफ लड़ाई के लिए एक नई राष्ट्रीय योजना की शुरुआत की है. इसका नाम ग्रेट अमेरिकन रिकवरी इनिशिएटिव रखा गया है. इस योजना का मकसद नशे की समस्या से जूझ रहे लोगों को इलाज, सहारा और दोबारा सामान्य जिंदगी में लौटने में मदद देना है.
EU Designates IRGC Terrorist: यूरोपीय यूनियन ने ईरान की ताकतवर सैन्य संस्था इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) को आतंकी संगठन घोषित कर दिया है. यह फैसला ईरान में हाल ही में हुए बड़े विरोध प्रदर्शनों और उन पर की गई सख्त कार्रवाई के बाद लिया गया है. इसमें हजारों लोगों की मौत हो गई थी. इस कदम को यूरोप की ईरान नीति में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है.
भारत और यूरोपीय यूनियन के बीच ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ से अमेरिका भड़का हुआ है। अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने कहा कि यूरोप के लिए यूक्रेन युद्ध से ज्यादा जरूरी ट्रेड है। वह अपने खिलाफ युद्ध को फंड कर रहा है। बेसेंट ने कहा कि इस डील से भारत को ज्यादा फायदा होगा। भारत-EU की डील से अमेरिका इतना परेशान क्यों है, क्या वाकई भारत को इस डील से ज्यादा फायदा होगा और ट्रम्प के टैरिफ का असर घटेगा; जानेंगे भास्कर एक्सप्लेनर में… सवाल-1: भारत और यूरोपियन यूनियन के बीच हुई 'मदर ऑफ ऑल डील' क्या है? जवाबः जब दो या ज्यादा देश आपस में ये तय कर लेते हैं कि वे एक-दूसरे के सामान और सेवाओं पर टैक्स, पाबंदियां और रुकावटें कम या खत्म कर देंगे, तो उसे फ्री ट्रेड एग्रीमेंट यानी FTA कहते हैं। सीधे शब्दों में कहें तो FTA व्यापार का ‘टोल फ्री हाईवे’ है। भारत ने 27 जनवरी को यूरोपीय यूनियन के साथ FTA अनाउंस कर दिया। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूरोपीय यूनियन की प्रेसिडेंट उर्सुला वॉन डेर ने इस समझौते को ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ कहा है… सवाल-2: इससे नाराज अमेरिका किस तरह गुस्सा जाहिर कर रहा है? जवाबः भारत और EU के बीच ट्रेड डील होने के बाद ट्रम्प सरकार के मंत्री इस डील की आलोचना कर रहे हैं… सवाल-3: क्या वाकई इस डील से भारत को ज्यादा फायदा होगा? जवाबः भारत ने 2025 में यूरोप को 6.8 लाख करोड़ रुपए का सामान बेचा। वहीं EU से 5.5 लाख करोड़ रुपए का सामान खरीदा। यानी दोनों देशों के बीच हो रहे व्यापार में भारत के पास पहले से 1.3 लाख करोड़ रुपए की बढ़त है। इसे टेक्निकल भाषा में ट्रेड सरप्लस भी कहते हैं। इस डील के तहत भारत ने यूरोप से आने वाले करीब 96.6% चीजों से टैरिफ पूरी तरह हटा दिया है या बहुत कम कर दिया है। ऐसे ही यूरोप ने भी भारत से आने वाले 99.5% सामान पर टैरिफ खत्म कर दिया है या घटा दिया है। डील के बाद EU का भारत पर लगने वाला एवरेज टैरिफ 3.8% से घटकर 0.1% हो गया है। भारत-EU की ट्रेड डील से भारत के इन सेक्टर्स को सबसे ज्यादा फायदा होगा… यूरोप में भारतीय कपड़े ज्यादा बिकेंगे 20% बढ़ सकता है फार्मा और केमिकल ट्रेड भारत में लग सकती हैं यूरोप की डिफेंस फैक्ट्रियां भारत के चमड़ा कारीगरों का व्यापार बढ़ेगा इसके अलावा भारत की हर तरह की ज्वेलरी पर लगने वाली ड्यूटी खत्म या बहुत कम हो जाएगी। भारत के लोगों को यूरोपियन शराब, यूरोपियन कारें और इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स सस्ते मिलेंगे, क्योंकि इन पर लगने वाले प्रीमियम टैरिफ कम हो जाएंगे। इस डील से भारत को फायदा तो होता दिख रहा है लेकिन यह कहना कि भारत को ज्यादा फायदा होगा अभी जल्दबाजी होगी। चाइनीज एकेडमी ऑफ इंटरनेशनल ट्रेड एंड इकोनॉमिक कॉर्पोरेशन के सीनियर रिसर्चर जोऊ मी के मुताबिक, अमेरिका को लग रहा है कि पूरी दुनिया उसके लॉजिक के हिसाब से चलेगी। इसमें भले ही उसके साझेदारों का नुकसान हो जाए। अब अमेरिका के साझेदार उसके हिसाब से नहीं चल रहे इसलिए वो ऐसे बयान दे रहा है। सवाल-4: यूरोपियन यूनियन को डील से क्या हासिल होगा? जवाबः भारत ने EU से आयात होने वाली 49.6% चीजों पर तुरंत टैरिफ खत्म कर दिया है। बाकी की 39.5% चीजों पर 5 से 10 साल में टैरिफ खत्म हो जाएगा। EU की ट्रेड डील से यूरोपियन यूनियन के इन सेक्टर्स को सबसे ज्यादा फायदा होगा… भारत में यूरोपीय शराब और वाइन की खपत बढ़ेगी भारत में यूरोपीय कारों की डिमांड बढ़ेगी इसके अलावा मशीनरी पर 44%, केमिकल्स पर 22% और फार्मा सेक्टर पर 11% लगने वाला टैरिफ भी आने वाले कुछ सालों में पूरी तरह खत्म हो जाएगा। यूरोप के आईटी, इंजीनियरिंग, बिजनेस सर्विसेज और टेलिकॉम जैसे हाई-वैल्यू सर्विस सेक्टर को भी भारत में ज्यादा मौके मिलेंगे। क्योंकि इन सेक्टर में दूसरे देशों के मुकाबले टैरिफ कम लगेगा। सवाल-5: क्या ये डील ट्रम्प के टैरिफ को बेअसर कर देगी? जवाबः ट्रम्प ने भारत के सामानों पर फिलहाल 50% टैरिफ लगा रखा है, जो उनके सत्ता में आने से पहले 10% से भी कम था। इससे भारत के एक्सपोर्ट पर बेहद नेगेटिव इम्पैक्ट पड़ा है। ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव यानी GTRI के मुताबिक, नवंबर 2025 में भारत ने करीब 3 लाख करोड़ रूपए का सामान निर्यात किया। ये साल 2024 से 11% कम था। सिर्फ अमेरिका को किए जाने वाले निर्यात में 28.5% की कमी आई। मई 2025 में भारत ने अमेरिका को लगभग 80 हजार करोड़ रुपए का निर्यात किया था। अक्टूबर में ये घटकर 56 हजार करोड़ रूपए रह गया। GTRI के मुताबिक, भारत से अमेरिका को होने वाला निर्यात साल 2024–25 में 86.5 अरब डॉलर था। यह 2025–26 में घटकर करीब 50 अरब डॉलर रह सकता है। यानी भारतीय घरेलू बाजार को 3 लाख करोड़ रूपए का नुकसान होगा। सबसे ज्यादा असर टेक्सटाइल, ज्वेलरी, झींगा (श्रिंप) और कालीन के निर्यात पर पडे़गा। आशंका है कि इन सेक्टरों में निर्यात करीब 70% तक गिर जाएगा, जिससे लाखों नौकरियों पर खतरा मंडरा सकता है। ट्रेड डील के बाद ईयू ने एक्सपोर्ट के लिए भारत की कुछ सीफूड प्रोसेसिंग फैसिलिटीज को भी मंजूरी दे दी है। इससे शिपमेंट्स बढ़ सकेंगी, खासकर ऐसे समय में जब कई प्रोड्यूसर्स को US के टैरिफ की वजह से दबाव झेलना पड़ रहा है। अमेरिका को होने वाले इस निर्यात पर बढ़े टैरिफ का असर जमीन पर दिखने लगा है। सूरत जैसे प्रमुख हब से आ रही रिपोर्टों के मुताबिक हीरों के उत्पादन में कटौती शुरू हो चुकी है। सूरत की हीरा पॉलिशिंग इंडस्ट्री 12 लाख लोगों को रोजगार देती है। अर्थशास्त्री शरद कोहली कहते हैं कि ट्रेड डील से भारतीय सामान चीन जितना सस्ता हो सकता है, जिससे यूरोप में इसकी डिमांड बढ़ेगी। ट्रंप के टैरिफ की वजह से भारत को हीरों और जेम्स में जो नुकसान हुआ है, यूरोप से उसकी भरपाई हो सकती है। हालांकि, पूरी भरपाई के बारे में कहना संभव नहीं है। लेकिन 3 से 4 सालों में EU–भारत के बीच का व्यापार करीब 22 लाख करोड़ तक जा सकता है। सवाल-6: इस डील से अमेरिका को किस बात का डर सता रहा है? जवाबः EU और भारत के करीब आने से अमेरिका के लिए कई मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं… सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर छूट सकता है भारत पर टैरिफ का दबाव बेअसर भारत-EU के बीच FTA दो बड़े इकोनॉमिक प्लेयर्स का साथ आना है। यह अमेरिका के लिए सिग्नल है कि दोनों देश अपने एजेंडा पर आगे बढ़ने को तैयार हैं। अमेरिका का विकल्प ढूंढ रहे दुनिया भर के देश अंतरराष्ट्रीय मामलों में JNU के प्रोफेसर स्वर्ण सिंह कहते हैं, ‘इन घटनाओं ने EU को NATO से इतर साझेदारियां तलाशने की इच्छा को और मजबूत किया है। इसलिए EU-India FTA सिर्फ इकोनॉमिक स्ट्रेटजी तक सीमित न रहकर, अमेरिका के खिलाफ EU के लिए एक जियो-पॉलिटिकल इंश्योरेंस के रूप में सामने आता है।’ ------------- ये खबर भी पढ़िए… 4 करोड़ लाशों पर बैठा था यूरोप:76 साल पहले कैसे बना NATO, क्या अब बिखरना तय है; आखिरी कील ठोक रहे ट्रम्प तारीख- 4 मार्च 2025। वॉशिंगटन डीसी की एक शाम। अमेरिकी कांग्रेस का संयुक्त सत्र चल रहा था। ट्रम्प मंच पर खड़े बोल रहे थे। उन्होंने अचानक कहा कि अमेरिका को हर हाल में ग्रीनलैंड लेना पड़ेगा। बात इतनी बेहिचक थी कि संसद में बैठे सांसद हंस पड़े, लेकिन ट्रम्प मजाक नहीं कर रहे थे। पूरी खबर पढ़िए…
America Control On Venezuela Oil: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पद की शपद लेने के बाद कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बताया, हालांकि अब ऐसा लगता है कि उनका 51वां राज्य कनाडा नहीं वेनेजुएला है.
ईरान जिस वक्त परमाणु बारूद के ढेर में खड़ा नजर आ रहा है. उस वक्त भारत के एनएसए यानी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल के डिप्टी पवन कपूर तेहरान पहुंचे. यानी जिस वक्त दुनिया के सभी मुल्क अपने अपने नागरिकों को तेहरान से निकाल रहे हैं. आशंका जाहिर की जा रही है.
पाकिस्तान अब धीरे-धीरे आतंकिस्तान बन चुका है. दुनिया के बड़े से बड़े आतंकियों का ठिकाना पाकिस्तान में ही हैं. इस बीच अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें पाक की यात्रा करने से पहले फिर एक बार विचार करने को कहा गया है.
अटलांटिक महासागर में दिखा 9000 किमी लंबा 'भूरा सांप', जिसने अफ्रीका से अमेरिका तक मचा दी तबाही
Atlantic Sargassum Belt: अंतरिक्ष से दिखने वाला नीला अटलांटिक समुद्र में इन दिनों 9,000 किमी लंबी एक भूरी अजगर जैसी पट्टी दिखाई दे रही है. यह कोई आम प्रदूषण नहीं बल्कि समुद्री घास का एक ऐसा विशालकाय जाल है जिसने अफ्रीका से अमेरिका तक तबाही मचा रखी है.
Us Smithsonian Museum: अमेरिका के स्मिथसोनियन के नेशनल म्यूजियम ऑफ एशियन आर्ट ने बड़ा फैसला लिया है. म्यूजियम ने तमिलनाडु के मंदिरों से जुड़ी तीन ऐतिहासिक कांस्य मूर्तियां भारत को लौटाने का ऐलान किया है. जांच में साफ हुआ कि ये मूर्तियां कई दशक पहले गलत तरीके से मंदिरों से हटाई गई थीं. इनमें से एक मूर्ति, शिव नटराज, भारत सरकार की सहमति से लंबे समय के लिए अमेरिका में ही प्रदर्शित की जाएगी.
भारत-EU समझौते पर अमेरिका की नजर, टैरिफ धमकी के बावजूद बदला लहजा
भारत-EU व्यापार समझौते को लेकर अमेरिका ने कड़ा रुख अपनाया है। अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट ने यूरोप पर यूक्रेन समर्थन से ज्यादा व्यापारिक हितों को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया। टैरिफ, ऊर्जा व्यापार और वैश्विक राजनीति में बढ़ते तनाव की पूरी कहानी।
ईरान की ओर बढ़ा दूसरा अमेरिकी बेड़ा, ट्रंप की चेतावनी- समझौते के लिए वक्त खत्म
Iran US Tension : ईरान और अमेरिका के बीच तनाव चरम पर पहुंचता नजर आ रहा है। दूसरा अमेरिकी नौसैनिक बेड़ा तेजी से ईरान की ओर बढ़ रहा है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर दबाव बढ़ाते हुए दावा किया कि समझौते के लिए वक्त खत्म हो रहा है।
iran us conflict:अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बेहद खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने संकेत दिए हैं कि जरूरत पड़ी तो अमेरिका ईरान पर पहले हमला कर सकता है. जवाब में ईरान ने भी खुली चेतावनी दी है कि किसी भी हमले का करारा और विनाशकारी जवाब दिया जाएगा.
India EU Trade Deal: भारत और यूरोप के बीच ट्रेड डील के बीच US ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि यूरोप पर आरोप लगाते हुए कहा है कि देश ऐसे ट्रेड डील कर रहा है जिससे इनडायरेक्टली मॉस्को को फायदा हो रहा है.
डॉलर की फिसलन से बढ़ी वैश्विक हलचल: अमेरिका के लिए ‘डबल-एज्ड स्वॉर्ड’ बनती मुद्रा कमजोरी
अमेरिकी डॉलर की लगातार कमजोरी से वैश्विक बाज़ारों में हलचल तेज़ हो गई है। विशेषज्ञों के अनुसार डॉलर में और गिरावट अमेरिका के लिए ‘डबल-एज्ड स्वॉर्ड’ बन सकती है—जहां निर्यात को लाभ मिलेगा, वहीं आयात महंगा होने, महंगाई और कर्ज़ से जुड़ी चुनौतियां भी बढ़ेंगी।
यूक्रेन की बलि और भारत से यारी? EU-India फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर अमेरिका ने यूरोप को घेरा
US Treasury Secretary: अमेरिका के ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट ने यूरोप की कड़ी आलोचना की है. उनका कहना है कि यूरोपीय देशों ने यूक्रेन के लोगों की चिंता करने की बात तो की लेकिन असल में भारत के साथ बड़ा व्यापार समझौता कर अपने फायदे को पहले रखा है. बेसेंट ने इसे बेहद निराशाजनक बताया है.
अब डेस्टिनेशन वेडिंग और बिग फैट वेडिंग ट्रेंड बन चुका हैं, जिसमें लाखों-करोड़ों खर्च होता है। वहीं उदयपुर के बिजनेसमैन ने देसी अंदाज और में अपने गांव मालपुरा (टोंक) में शादी की। दुल्हन पास के डिग्गी की है। इस शादी में भारत जापान, अमेरिका, फ्रांस, ब्राजील, कजाकिस्तान, रूस, चाइना, यूक्रेन, अर्जेंटीना समेत 10 देशों से मेहमान आए। मेहमानों का स्वागत पारंपरिक तरीके से किया गया। विदेशी मेहमानों ने भी देसी संस्कृति और शादी के रीति-रिवाजों को अपने कैमरे में कैद किया। प्रधानमंत्री ने भी एक पत्र के जरिए वर-वधु को आशीर्वाद भेजा। शादी में शामिल मेहमानों की PHOTOS विदेशी मेहमानों ने 4 दिन रहकर शादी की रस्मों को देखामालपुरा (टोंक) के रहने वाले अंकित जैन का उदयपुर में स्टार्टअप एग्री स्टार्टअप ईएफ पॉलीमर है। अंकित जैन की 24 जनवरी को डिग्गी मालपुरा (टोंक) के पास डिग्गी की रहने वाली अदिति से शादी हुई है। अदिति ने पोस्ट ग्रेजुएशन किया और अब पीएचडी कर रही है। अंकित ने अपनी शादी में भारत समेत जापान, अमेरिका, फ्रांस, ब्राजील, कजाकिस्तान, रूस, चाइना, यूक्रेन में अपने दोस्त और परिचितों को भी इनवाइट किया था। शादी में शामिल होने विदेशी मेहमान भी उनके गांव मालपुरा में 21 जनवरी को ही आ गए थे। वे 24 जनवरी को शादी के दिन तक रूके। विदेशी ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठकर बारात में गए विदेशी मेहमानों ने गांव की देसी शादी, यहां की परंपरा और संस्कृति और मेहमान नवाजी का लुत्फ उठाया। बारात कार सहित ट्रैक्टर-ट्रॉली में गई। विदेशी युवक-युवती भारतीय परिधान पहनकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में ही बैठकर लड़की वालों के घर गए। ट्रैक्टर-ट्रॉली में ही बैठकर डांस किया। विदेशी लड़कों ने कुर्ता-पायजामा और लड़कियों ने सलवार-सूट पहना। विदेशियों का साफा पहनाकर स्वागत किया गया। मेहमानों का राजस्थानी जायका परोसाविदेशी मेहमानों को खाने में राजस्थानी जायका परोसा गया। खींचड़ा, मक्की के ढोकले, चूरमा, मटर की बाटी, लपसी, मक्की की रोटी, कड़ी और सरसो का साग, दाल-बाटी, गेंहू, मक्का और बेसन तीन प्रकार का चूरमा परोसा गया। मिठाई में काजू अखरोट हलवा, मालपुआ, चीकू रस मलाई, दूध के लडडू, इमरती आदि रहे। चारों दिन अलग-अलग मैन्यू रहा। स्टार्टअप से देश-दुनिया में बनाया नामअंकित ने अपनी पढ़ाई उदयपुर के सरकारी प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय (सीटीएई) कॉलेज में पूरी की। 2017 से 2021 तक यहां पर एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में बीटेक पूरी की। एक साल पहले एग्री स्टार्टअप ईएफ पॉलीमर ने फोर्ब्स इंडिया के नवंबर एडिशन के कवर पेज पर जगह बनाई थी। इस स्टार्टअप को फोर्ब्स इंडिया ने एशिया-पैसिफिक क्षेत्र के सबसे इनोवेटिव टेक स्टार्टअप में शामिल किया है। यह स्टार्टअप अपने जैविक उत्पाद ‘फसल अमृत’ के जरिए किसानों को कम पानी में बेहतर फसल उत्पादन का स्थायी समाधान दे रहा है। राइजिंग राजस्थान में ईएफ पॉलीमर स्टार्टअप को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सराहा। ईएफ पॉलीमर के को-फाउंडर, सीबीडीओ अंकित जैन मालपुरा के रहने वाले है। ईएफ पॉलीमर भारत, जापान, अमेरिका, फ्रांस, ब्राजील, कजाकिस्तान, रूस, चाइना, यूक्रेन, अर्जेंटीना समेत 10 देशों में कार्यरत हैं। अंकित ने कहा कि बड़ी-बड़ी रॉयल वेडिंग्स की चर्चा दुनिया में जरूर होती है लेकिन हमारी परंपरा और संस्कृति गांव की शादियों में होती है। इसलिए उन्होंने भी अपने पैतृक गांव टोंक के डिग्गी मालपुरा से शादी का फैसला किया।
Senator Warner on India-America relations: सीनेटर वार्नर ने कहा कि अमेरिका-भारत संबंध तनावपूर्ण हैं और व्यापारिक विवाद, टैरिफ तथा विश्वास की कमी रिश्तों को कमजोर कर रही है. उन्होंने यह भी साफ किया कि पाकिस्तान-भारत हालिया तनाव अमेरिका की बजाय दोनों देशों की बातचीत से सुलझा था.
मिनियापोलिस में ICE के 'ऑपरेशन मेट्रो सर्ज' ने हिंसक मोड़ ले लिया है। संघीय एजेंटों की कार्रवाई के दौरान कवयित्री रेनी गुड और नर्स एलेक्स प्रेटी की मौत से अमेरिका में भारी आक्रोश है। आंसू गैस और अराजक गिरफ्तारियों के बीच एनबीए स्टार विक्टर वेम्बन्यामा ने भी इस घटना को भयावह बताया है। पढ़ें पूरी विस्तृत रिपोर्ट।
ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से फोन पर बात की और मुस्लिम देशों से एकजुट होने की अपील की है. अमेरिकी धमकियों को क्षेत्रीय अस्थिरता का कारण बताया है. IRGC ने पड़ोसियों को चेताया है किकिसी तरह उनकी जमीन का उपयोग अमेरिका या कोई भी जंग के लिए न करे.
President Trump roared in Iowa rally: डोनाल्ड ट्रंप ने आयोवा रैली में एक बार फिर 2020 चुनाव को धांधली वाला बताते हुए समर्थकों में जोश भरा और दोबारा राष्ट्रपति पद की दावेदारी के संकेत दिए हैं. आने वाले मध्यावधि चुनावों से पहले उनके बयानों और सक्रिय प्रचार से अमेरिकी राजनीति में हलचल और तेज होने की उम्मीद है.
अमेरिका में फिर तड़तड़ाई गोलियां, यूएस-मेक्सिको बॉर्डर पर अब किसने की फायरिंग? 1 बुरी तरह से जख्मी
US-Mexico Border: अमेरिका में एक बार फिर गोलीबारी की घटना सामने आई है. इस बार ये गोलीबारी यूएस-मेक्सिको सीमा के पास हुई है, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है.
Iran-America Cinflict: अमेरिका और ईरान के बीच चल रही खटपट को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह कभी भी जंग में बदल सकता है, हालांकि इसबार मिडिल ईस्ट ने ट्रंप से मुंह फेर लिया है.
हम भारत के उस समझौते का विश्लेषण करने जा रहे हैं, जिसे मदर ऑफ ऑल डील कहा गया है. यानी अब तक की सबसे बड़ी और सबसे प्रभावशाली डील जिसका एलान भारत और यूरोपियन यूनियन ने किया है. अर्थव्यवस्था के साथ-साथ रक्षा के क्षेत्र में भी भारत ने आज यूरोपियन यूनियन के साथ समझौता किया है.
क्या अमेरिका और ईरान के बीच होगा युद्ध, क्या कहती है भविष्यवाणी?
Us iran tensions 2026: पिछले वर्ष जून 2026 में इजरायल और ईरान में 12 दिनों तक युद्ध हुआ और अंत में अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला किया। ईरान के जवाबी हमलों, विशेष रूप से कतर और सीरिया में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइल हमलों के बाद ...
भारत और यूरोपीय संघ के करीब आने से क्यों घबराया अमेरिका? जाने भारत का नया गेमचेंजर प्लान
भारत और यूरोपीय संघ ने ऐतिहासिक 'मुक्त व्यापार समझौते' (FTA) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसे 'सभी समझौतों की जननी' कहा जा रहा है। वैश्विक जीडीपी के 25% हिस्से वाली इस डील से कार, शराब और चॉकलेट सस्ते होंगे। डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों के बीच यह समझौता अमेरिका के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। जानें इस महा-समझौते के सभी महत्वपूर्ण पहलू और भारतीय अर्थव्यवस्था पर इसका प्रभाव।
भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) ने मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर वार्ता पूरी कर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा, “यूरोप और भारत आज इतिहास बना रहे हैं. हमने सभी सौदों की जननी 'मदर ऑफ ऑल डील्स' पर सहमति बना ली है.
अमेरिका में दर्दनाक हादसा, उड़ान भरते जेट हुआ क्रैश, 7 लोगों की मौत
USA Bangor International Airport Jet Crash : अमेरिका के मेन राज्य में रविवार शाम को बैंगोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरते समय एक प्राइवेट बॉम्बार्डियर चैलेंजर जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, ...
Keir Starmer China trip:ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सख्त बयान देने के बाद अब चीन के दौरे पर जा रहे हैं. इस यात्रा को ब्रिटेन की बदली हुई विदेश नीति के तौर पर देखा जा रहा है. जिसके बाद अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या इससे अमेरिका-ब्रिटेन रिश्तों में टकराव बढ़ेगा या चीन संतुलन साधेगा?
India-US step up counter-narcotics cooperation: 20-21 जनवरी 2026 को वाशिंगटन में भारत-अमेरिका ने पहली Drug Policy Executive Working Group की बैठक की. इसमें दोनों देशों ने नार्को-टेररिज्म रोकने, वैध व्यापार बचाने पर जोर दिया है. इससे ड्रग माफिया में खलबली मची हुई है. जानते हैं पूरी रिपो
US On India-EU FTA: भारत और यूरोप के बीच ऐतिहासिक फ्री ट्रेड डील होने जा रही है. 27 जनवरी को यूरोपीय यूनियन की चीफ उर्सुला वॉन डेर लेयन, यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुलाकात होगी.
ट्रंप की ग्रीनलैंड वाली धमकी ने कैसे बदले अमेरिका-ईयू संबंध
22 जनवरी को ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ के देशों का एक आपातकालीन शिखर सम्मेलन तब आयोजित किया गया, जब ट्रंप ने जर्मनी, डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, नीदरलैंड्स, स्वीडन, ब्रिटेन और नॉर्वे पर 10 फीसदी शुल्क लगाने की धमकी दी थी।
US-India Trade Deal: ये तीन बन रहे भारत के साथ व्यापार समझौते में रोड़ा', अमेरिकी सांसद का दावा
भारत के साथ व्यापारिक रिश्तों को लेकर रिपब्लिकन खेमे में एक राय नहीं दिख रही है। एक तरफ टेड क्रूज जैसे नेता भारत को अमेरिका का रणनीतिक और आर्थिक साझेदार मानते हैं, वहीं ट्रंप खेमे के नेता इसे कठोर टैरिफ और दबाव की नीति से साधने के पक्षधर हैं।
ललित सुरजन की कलम से - क्या अमेरिका भारत का दोस्त है?
दक्षिण अमेरिका के अधिकतर देश अभी हाल तक 'बनाना रिपब्लिक' के रूप में जाने जाते थे
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पंजाब के किसान परिवार के बेटे को अमेरिका में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एजेंट ने साढ़े 30 लाख रुपए ऐंठ लिए। लेकिन बेटे को अमेरिका की बजाय दुबई भेज दिया। यहां भी उसे 3 महीने रखकर वापस भेज दिया। पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले के खानपुर निवासी परमजीत सिंह ने बताया कि उसका बेटा गुरशरण सिंह (29) BA पास करने के बाद बेरोजगार था। उसके रिश्तेदार हरप्रीत सिंह ने उनको शाहाबाद के दपंती नवजोत सिंह और उसके पिता से मिलवाया। नवजोत सिंह ने खुद को रजिस्टर्ड ट्रैवल एजेंट बताया। अमेरिका में वर्क वीजा भेजना तय किया आरोपी नवजोत सिंह ने उसके बेटे गुरशरण को अमेरिका भेजने के लिए पहले 50 लाख रुपए मांगे। बात 45 लाख पर तय हुई। 16 जनवरी 2023 को नवजोत सिंह, उसकी पत्नी और गुरमीत सिंह उसके घर खानपुर आए और 5 लाख रुपए नकद के साथ पासपोर्ट, फोटो जैसे दस्तावेज ले गए। साढ़े 30 लाख रुपए ले गए आरोपी उसके बाद उसने आरोपियों के कहे अनुसार 50 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर, 17 मार्च को 4.5 लाख रुपए, 19 मार्च को 5 लाख रुपए और 18 अप्रैल को 15 लाख रुपए RTGS करने समेत कुल साढ़े 30 लाख रुपए दिए थे। पैसे लेकर आरोपी ने दावा किया कि उसने गुरशरण को अमेरिका में वर्क परमिट पर भेज दिया है। दुबई भेजकर पहला धोखा दिया आरोपी ने उसके बेटे को अमेरिका की बजाय दुबई भेज दिया। वहां से भी करीब 3 महीने बाद गुरशरण को घर वापस आना पड़ा। उसने आकर खुलासा किया आरोपी ने उसे दुबई में रखा था। उसने आरोपी से अपने सारे पैसे वापस मांगे, तो आरोपी धमकी देने लगा और पैसे लौटाने से इनकार कर दिया। कनाडा से अमेरिका गया गुरशरण उधर, आरोपी का दावा है कि गुरशरण उसका रिश्तेदार है। उसने उसे चंडीगढ़ के प्रदीप से मिलवाया था। गुरशरण ने प्रदीप के अकाउंट में साढ़े 20 लाख रुपए ट्रांसफर किए। साल 2023 वह और गुरशरण दुबई गए। यहां उसकी टांग टूट गई और दोनों वापस आ गए। बाद में प्रदीप ने गुरशरण को कनाडा भेज दिया और वहां से गुरशरण अमेरिका चला गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
“हेलो, हाउ आर यू? दिस साइड क्लार्क…” ये बातें गोरखपुर में बैठकर कॉल सेंटर पर काम करने वाले लड़के-लड़कियां करती थीं। जो अमेरिका के लोग से बात के दौरान किया करते थे। हैरान कर देने वाली बात ये है कि- ये काम करने वाले कुल 10 लोग को यह पता नहीं कि उनके जरिए उनसे साइबर फ्रॉड करवाया जा रहा। जानिए इस गिरोह की पूरी वर्किंग गोरखपुर में पुलिस ने एक बड़े साइबर फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह अमेरिका के नागरिकों को निशाना बनाकर ठगी कर रहा था। मामला गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र के करीमनगर इलाके का है। यहां ‘ग्लोब एक्स्ट्रा’ नाम से एक फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा था। पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो छापा मारकर कुल 6 लोगों को मौके से पकड़ा गया। वैसे उस दौरान वहाँ कुल 16 लोग थे। शुरुआती जांच में सामने आया कि इनमें से 10 युवक ऐसे थे जिन्हें यह नहीं पता था कि वे किसी ठगी का हिस्सा हैं, जबकि 6 लोग इस पूरे खेल को चला रहे थे। पुलिस ने उन 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।यह गिरोह कॉल सेंटर के नाम पर पहले लड़के-लड़कियों का इंटरव्यू लेता था। जिनकी इंग्लिश ठीक-ठाक होती थी, उन्हें नौकरी पर रख लिया जाता था। उन्हें बताया जाता था कि यह एक सामान्य कॉलिंग जॉब है। सैलरी 10 से 12 हजार रुपये तय की जाती थी। काम सिर्फ इतना बताया जाता था कि एक इंग्लिश स्क्रिप्ट पढ़कर अमेरिका के लोगों से बात करनी है।अमेरिकी नाम लेकर करते थे कॉलकॉल करते समय युवक अपना असली नाम नहीं बताते थे। वे खुद को जॉर्ज, जॉन, क्लार्क, लेविस जैसे अमेरिकी नामों से पेश करते थे। बातचीत कुछ इस तरह शुरू होती थी:कॉल सेंटर: “हेलो, हाउ आर यू ? दिस साइड क्लार्क…” अमेरिकी नागरिक: “हेलो, आई एम गुड कॉल सेंटर:आई एम कॉलिंग रिगार्डिंग हेल्थ इंश्योरेंस अमेरिकी नागरिक: दट्स गुड, टेल मी अबाउट द स्कीम ये बातचीत ऐसी ही जारी रहती है...रोजाना करीब 1000 से ज्यादा अमेरिकियों को कॉल करने की कोशिश की जाती थी। इनमें से लगभग 20-30 लोग इनके झांसे में आ जाते थे। जिन अमेरिकी नागरिकों से बात बन जाती थी, उनकी पूरी जानकारी सुपरवाइजर के जरिए अमेरिका में मौजूद एक निजी कंपनी (Evolvetech innovation LCC, 2. Advance Gro media LLC) को भेज दी जाती थी। वहां से उन्हें हेल्थ इंश्योरेंस और दूसरी योजनाओं का लालच देकर ठगा जाता था। इस ठगी से जो पैसा मिलता था, उसका 1 से 2 प्रतिशत कमीशन गोरखपुर के एजेंटों को भेजा जाता था। गोरखपुर एजेंट को एक क्लाइंट से करीब 15 से 20 डॉलर की कमाई होती थी। इस तरह गिरोह की रोजाना की कमाई 50 हजार रुपये से ज्यादा बताई जा रही है।पुलिस की कार्रवाईपुलिस का कहना है कि जिन 10 युवकों को इस फ्रॉड की जानकारी नहीं थी, उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं जिन 6 लोगों ने जानबूझकर इस फर्जी कॉल सेंटर को चलाया, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच अभी जारी है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस गिरोह का नेटवर्क और कहां-कहां फैला हुआ है। अब विस्तार से पढिए पूरा मामला... पुलिस को सूचना मिली थी कि चिलुआताल थाना क्षेत्र के करीमनगर में एक तीन मंजिला मकान में अवैध रूप से कॉल सेंटर चलाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी की और वहां से 6 लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। नाम बदलकर करते थे विदेशी नागरिकों से बातहर मंजिल पर लैपटॉप, हेडफोन और इंटरनेट कनेक्शन लगाए गए थे। वहां बैठकर लड़के-लड़कियां विदेशी नागरिकों को कॉल करते थे और खुद को अमेरिका की कंपनियों का प्रतिनिधि बताते थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कॉल करने वाले एजेंट अपना असली नाम छुपा लेते थे। इसके बदले में वो खुद का जॉन, जॉर्ज, लेविस, क्लार्क जैसे विदेशी नामों का इस्तेमाल करते थे। उनके पास पहले से लिखी हुई स्क्रिप्ट होती थी, जिसके जरिए वे अमेरिका में मिलने वाली इंश्योरेंस योजनाओं और सरकारी सब्सिडी का झांसा देते थे। जब कोई विदेशी नागरिक उनकी बातों में आ जाता था, तो उसकी कॉल को अमेरिका की कुछ निजी कंपनियों (Evolvetech innovation LCC, 2. Advance Gro media LLC)) को फॉरवर्ड कर दिया जाता था। वहीं से ठगी की पूरी प्रक्रिया पूरी की जाती थी। देखिए 2 तस्वीरें ठगी की रकम का मिलता था हिस्साआरोपियों ने पुलिस को बताया कि ठगी से जो पैसा वसूला जाता था, उसका एक हिस्सा उन्हें कमीशन के रूप में मिलता था। इसी लालच में वे लंबे समय से इस अवैध काम को अंजाम दे रहे थे।बरामद हुआ भारी मात्रा में सामानपुलिस ने मौके से ठगी में इस्तेमाल होने वाले 28 लैपटॉप, 37 हेडफोन, 2 राउटर, 7 मोबाइल फोन, 17 माउस, 22 लैपटॉप चार्जर, 6 चेकबुक, 3 पासबुक, 1 पासपोर्ट, 1 आधार कार्ड बरामद किए हैं। बरामद दस्तावेजों के आधार पर पुलिस आरोपियों के बैंक खातों और लेन-देन की भी जांच कर रही है।पढिए गिरफ्तार आरोपियों का लिस्ट इनमें से रूपेश और अभिषेक के खिलाफ पहले भी साइबर ठगी के मामले दर्ज पाए गए हैं।चार आरोपी अभी फरार पुलिस ने बताया कि इस गिरोह से जुड़े 4 अन्य आरोपी अभी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस मामले में थाना चिलुआताल में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि ठगी से कितनी रकम हासिल की गई और इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस की अपीलपुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल, ई-मेल या मैसेज पर भरोसा न करें। विदेश से आने वाली कॉल या सरकारी लाभ के नाम पर पैसे मांगने वालों से सतर्क रहें और ऐसी किसी भी सूचना की तुरंत पुलिस या साइबर सेल को जानकारी दें।
लुइसियाना से ग्रीनलैंड तक: जानें कैसे 13 राज्यों का अमेरिका बना 50 राज्यों का सुपरपावर
पिछले लगभग दो सौ वर्षों में अमेरिका ने कभी खरीद के जरिए, कभी युद्ध के माध्यम से और कभी राजनीतिक दबाव बनाकर अपने क्षेत्रफल का लगातार विस्तार किया। आज का 50 राज्यों वाला संयुक्त राज्य अमेरिका कभी केवल 13 उपनिवेशों तक सीमित था।
बंदूक की नोक पर अमेरिकी राजनयिकता विश्व व्यवस्था को दे रही चुनौती
राज्य-प्रायोजित समुद्री डकैती के क्षेत्र पारंपरिक लाल सागर, ओमान की खाड़ी, सोमाली बेसिन से लेकर काला सागर और अब अटलांटिक तक फैल रहे हैं
ईरान में दिसंबर 2025 के आखिरी दिनों में आर्थिक संकट से भड़का आंदोलन अब सत्ता के खिलाफ खुले विद्रोह में बदल चुका है
वेनेजुएला पर अमेरिकी हमला और राष्ट्रपति का अपहरण ग्लोबल साउथ के लिए खतरा
वेनेजुएला पर अमेरिका की आक्रामकता, उसके चुने हुए राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सीलियाफ्लोरेस का नार्कोटेररिज्म के मनगढ़ंत आरोपों में अपहरण, शेर और मेमने की जानी-पहचानी कहानी की याद दिलाता है
अमेरिका का वेनेजुएला पर हमला दुनिया भर के लिए चेतावनी
यह गुंडों जैसी हरकत है। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के साथ उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को भी बेडरुम से घसीट कर बाहर निकालना और उठा कर ले जाना
रणवीर सिंह ने रचा इतिहास, नॉर्थ अमेरिका में यह रिकॉर्ड बनाने वाले बने पहले भारतीय अभिनेता
रणवीर सिंह ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है और ऐसा कारनामा कर दिखाया है जो आज तक कोई भी भारतीय अभिनेता नहीं कर पाया। वह अब नॉर्थ अमेरिका में 10 मिलियन डॉलर से ज्यादा कमाई करने वाली तीन फिल्मों वाले अकेले भारतीय अभिनेता बन गए हैं।
अमेरिकी अधिकारियों के दिल्ली दौरे से आया व्यापार समझौता वार्ता में निर्णायक मोड़
अमेरिका को भारत के शिपमेंट मुख्य रूप से खुशबूदार बासमती किस्म के होते हैं, जो खास उपभोक्ता वर्ग और ऐसे बाजार की जरूरतों को पूरा करते हैं।
अमेरिकी टूरिस्ट के उदयपुर की झील में शौच का दावा झूठा, वीडियो ऑस्ट्रेलिया का है
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो में दिख रही महिला ऑस्ट्रेलिया की Ellie-Jean Coffey हैं. यह वीडियो उदयपुर का नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई आउटबैक के Kimberley क्षेत्र का है.
भारत-अमेरिका विवाद में क्वाड का भविष्य दांव पर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पसंदीदा समूह क्वाड की सुरक्षा वार्ता हेतु नई दिल्ली में इस साल के अन्त तक प्रस्तावित क्वाड शिखर सम्मेलन-2025 अब भारत-अमेरिका संबंधों में तनाव, जिसमें व्यापार और राजनीतिक दोनों मुद्दे शामिल हैं
अमेरिका को दुनिया को परमाणु संकट की ओर धकेलने की इजाज़त नहीं दी जा सकती
29 अक्टूबर को, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने घोषणा की कि 'अन्य देशों के परीक्षण कार्यक्रमों के कारण, मैंने युद्ध विभाग (पेंटागन) को समान आधार पर हमारे परमाणु हथियारों का परीक्षण शुरू करने का निर्देश दिया है
अमेरिका में खुली 'बाहुबली द एपिक' की बुकिंग, सभी प्रीमियम लार्ज फॉर्मेट्स में होगी रिलीज
एसएस राजामौली की बाहुबली फ्रैंचाइज़ी पहली और सबसे बड़ी अखिल भारतीय फिल्म है जिसने भारतीय सिनेमा को नया रूप दिया और इतिहास रचा। दुनिया भर के दर्शकों द्वारा पसंद की गई इस महाकाव्य गाथा ने न केवल दिलों पर कब्ज़ा किया, बल्कि बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड भी ...
'किंग' के सेट पर एक्शन करते वक्त घायल हुए शाहरुख खान, इलाज के लिए अमेरिका रवाना!
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। शाहरुख अपनी अगली फिल्म 'किंग' की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि एक एक्शन सीन करने के दौरान उन्हें चोट लग गई है, जिसके बाद शाहरुख को तुरंत इलाज के लिए भेजा गया।
द बंगाल फाइल्स के अमेरिका में होंगे 10 बड़े प्रीमियर, विवेक रंजन अग्निहोत्री ने रखी अपनी राय
इंडियन सिनेमा के सबसे साहसी फिल्ममेकर्स में से एक विवेक रंजन अग्निहोत्री अपने बेबाक अंदाज और दबी हुई सच्चाइयों को सामने लाने वाले कहानी कहने के अंदाज के लिए जाने जाते हैं। 'द ताशकंद फाइल्स' और ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर 'द कश्मीर फाइल्स' के बाद अब वह अपनी ...
बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिल्ममेकर तनिष्ठा चटर्जी इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। तनिष्ठा ने कुछ समय पहले ही अपने पिता को खोया था और अब वो कैंसर की शिकार हो गई हैं। तनिष्ठा को स्टेज 4 ब्रेस्ट कैंसर हुआ है। एक्ट्रेस को कैंसर के बारे में चार महीने ...
मोनाली ठाकुर ने की अमेरिका टूर की घोषणा, इन शहरों में करेंगी लाइव शो
नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली सिंगर मोनाली ठाकुर आज देश की सबसे पसंदीदा आवाज़ों में से एक हैं। उनकी गायकी में ऐसा जादू है जो हर किसी के दिल को छू जाता है, फिर चाहे वो फिल्मी गाना हो, लाइव शो हो या कोई कॉन्सर्ट। मोनाली की सुरीली आवाज़ हर बार सुनने वालों के ...
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सिनेमा टैरिफ के विरोध के साथ शुरू हुआ 78वां कान फिल्म समारोह
फिल्मकार क्वेंतिन तारंतीनों ने दुनिया भर से आए फिल्मी हस्तियों की उपस्थिति में ग्रैंड थिएटर लूमिएर में 78वें कान फिल्म समारोह का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि वे 78वें कान फिल्म समारोह के शुभारंभ की घोषणा कर रहे हैं। राबर्ट डिनिरो ...
4 साल की उम्र में श्रेया घोषाल ने ली संगीत की शिक्षा, अमेरिका में मनाया जाता है 'श्रेया घोषाल दिवस'
बॉलीवुड की फेमस सिंगर श्रेया घोषाल 12 मार्च को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। अपनी सुरीली आवाज से लाखों लोगों को दिवाना बनाने वाली श्रेया का जन्म 1984 में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुआ था। उन्होंने बेहद कम समय में अपनी सुरीली आवाज से बड़ी ...
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने अपनी दमदार अदाकारी से दुनियाभर में पहचान बनाई है। लेकिन इतनी लोकप्रियता के बावजूद भी सुनील शे्टी को बुरे बर्ताव का सामना करना पड़ा था। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सुनील शेट्टी ने 2001 में अमेरिका में हुए अपने एक ...
भारतीय-अमेरिकी संगीतकार और उद्यमी चंद्रिका टंडन ने जीता ग्रैमी अवॉर्ड, देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट
67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स के विनर का ऐलान हो गया है। इस इवेंट का आयोजन लॉस एंजेलिस के डाउनटाउन में क्रिप्टो टाउन एरिना में हुआ। ट्रेवर नोआ ने ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 को होस्ट किया। भारतीय-अमेरिकी गायिका और उद्यमी चंद्रिका टंडन ने एल्बम 'त्रिवेणी' के लिए ...
अमेरिकी नौसेना के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित हुए टॉम क्रूज, हॉलीवुड स्टार ने जताई खुशी
हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज की दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। टॉम क्रूज अपनी फिल्मों में जबरदस्त एक्शन सीन्स के लिए जाने जाते हैं। वह खतरनाक से खतरनाक स्टंट सीन खुद ही करते हैं। वहीं अब टॉम क्रूज को अमेरिकी नौसेना के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से ...
Devara Part 1 advance booking: साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा : पार्ट 1' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के जरिए जाह्नवी कपूर भी साउथ इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं। 'देवरा : पार्ट 1' की रिलीज में अब केवल एक महीना बचा ...
बचपन से एक्टर बनना चाहते थे सैफ अली खान, अमेरिका से पढ़ाई पूरी करने के बाद रखा इंडस्ट्री में कदम
Saif Ali Khan Birthday: बॉलीवुड के अभिनेता सैफ अली खान 54 वर्ष के हो गए हैं। 16 अगस्त 1970 को दिल्ली में जन्में सैफ अली खान को अभिनय की कला विरासत में मिली। उनकी मां शर्मिला टैगोर फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री रही जबकि पिता नवाब पटौदी ...
अमेरिका में प्रभास की फिल्म 'कल्कि' का रिलीज से पहले जलवा, देखें मूवी मसाला
प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन स्टारर फिल्म 'कल्कि 2898 AD' का फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है. हालांकि फिल्म के ट्रेलर को लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है. वहीं, फिल्म अमेरिका में एडवांस बुकिंग के मामले में रिकॉर्ड बना रही है. देखें 'मूवी मसाला'.
अमेरिकाज गॉट टैलेंट में जम्मू की रहने वालीArshiya Sharma ने बजाय डंका, किया ऐसा कमाल किखड़े होकर तालियां बजाने लगे जजेस
Cannes में स्क्रीनिंग के बाद विवादों में घिरी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपतिडोनाल्ड ट्रम्प की बायोपिक, फिल्म के इस सीन पर मचा हंगामा
कियारा आडवाणी शनिवार को कान्स फिल्म फेस्टिवल से इतर एक कार्यक्रम में शामिल हुईं। उनके खूबसूरत पिंक और ब्लैक गाउन के अलावा कुछ और भी था जिसने सबका ध्यान खींचा। रेड सी फिल्म फाउंडेशन के वीमेन इन सिनेमा गाला डिनर के रेड कार्पेट पर मीडिया को दिया गया उनका एक साक्षात्कार ऑनलाइन सामने आया है। इसमें कियारा को कान्स में पहली बार बोलने के बारे में दिखाया गया है, लेकिन उनका नया लहजा थोड़ा ध्यान भटकाने वाला है। इसे भी पढ़ें: Cannes Film Festival 2024 | पंजाबी गायिका सुनंदा शर्मा ने अपने कान्स डेब्यू में सफेद पंजाबी सूट-सलवार में बिखेरा जलवा कियारा का ताज़ा लहजा? कियारा वीडियो में कहती हैं कि इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाना 'बहुत ही विनम्र' है, खासकर जब वह एक अभिनेता के रूप में 10 साल पूरे कर रही हैं। वह कहती हैं, यह बहुत खास पल पर भी आता है। उनके विशेष रूप से 'बहुत' और 'पर' कहने के अमेरिकी तरीके ने प्रशंसकों को आश्चर्यचकित कर दिया कि क्या वह एक नया उच्चारण करने का प्रयास कर रही हैं। इसे भी पढ़ें: वोट डालने पहुंचे Deepika Padukone और Ranveer Singh, एक्ट्रेस का दिखा बेबी बंप, पर वह भीड़ से खुद को छुपाती दिखी | Viral Video ट्विटर क्या कहता है? एक व्यक्ति ने ट्विटर पर भविष्यवाणी की, “बॉलीवुड ट्विटर आपके उच्चारण के बारे में बात करने आ रहा है… भागो, कियारा भागो।” और निश्चित रूप से, ऐसा हुआ। मंच पर कई ट्वीट्स में कियारा के नए लहजे पर हैरानी जताई गई। एक प्रशंसक ने लिखा, मैं उससे प्यार करता हूं, लेकिन वह लहजा क्यों। एक अन्य व्यक्ति ने कहा, “इसकी तुलना में उनका अपना उच्चारण वास्तव में अच्छा है।” एक अन्य व्यक्ति ने पूछा, भारतीय लहजा किसी भी तरह से बुरा या अपमानजनक नहीं है, फिर इन लोगों ने इसे क्यों नहीं चुना और पूरी चीज़ को बर्बाद कर दिया। एक अन्य व्यक्ति ने लिखा “क्या कियारा आडवाणी सोचती हैं कि जब वह इस तरह की बातें करती हैं तो वह किम कार्दशियन हैं? कृपया उस ऐंठन वाले लहजे को रोकें। आप इसके लिए कूल या मजाकिया नहीं हैं। कियारा इससे पहले वेरायटी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भी शामिल हुई थीं। उन्होंने अपने करियर और फिल्मों के बारे में बात की, मनोरंजन उद्योग की अन्य महिलाओं के एक पैनल में शामिल हुईं। कान्स और कियारा पर कान्स फिल्म महोत्सव मंगलवार रात क्वेंटिन डुपिएक्स के ले ड्यूक्सिएम एक्ट (द सेकेंड एक्ट) के विश्व प्रीमियर के साथ शुरू हुआ, जिसमें ली सेडौक्स, विंसेंट लिंडन, लुइस गैरेल और राफेल क्वेनार्ड ने अभिनय किया। कियारा राम चरण-स्टारर गेम चेंजर में दिखाई देने की तैयारी कर रही हैं, जो एस. शंकर द्वारा निर्देशित एक राजनीतिक एक्शन थ्रिलर है। तेलुगु फिल्म जल्द ही स्क्रीन पर आने के लिए तैयार है। वह ऋतिक रोशन-स्टारर वॉर 2 में वाईआरएफ जासूस ब्रह्मांड में शामिल होने के लिए भी तैयार हैं, जिसमें आरआरआर स्टार जूनियर एनटीआर भी होंगे। इसके अलावा कियारा के पास डॉन 3 भी है, जिसमें वह रणवीर सिंह के साथ अभिनय करेंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो टॉक्सिक में यश के साथ आडवाणी भी नजर आएंगे। Kiara Advani's accent pic.twitter.com/A5WFyGzdkC — bebo (@bollypopgossip) May 19, 2024
'अगर मैं अमेरिका का जासूस होता तो...' जान की बाजी लगाने पर भी रवीन्द्र कौशिक को नहीं मिला सम्मान, आखिरी चिट्ठी में बयां किया था दर्द
सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहाGoldy Brar के शूटआउट का CCTV फुटेज, गैंगस्टरको लेकरअमेरिकी पुलिस ने किया बड़ा दावा
कौन हैGrammys और Oscar जीतने वाले मशहूर हॉलीवुड अमेरिकन आइकॉन Frank Sinatra? बायोपिक में ये फेमस एक्टर निभाएगा लीड रोल
अमेरिका में रची गई साजिश! सलमान खान के घर फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा?
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई फायरिंग मामले को लेकर अब अपडेट सामने आ रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक आरोपियों ने शूटिंग में इस्तेमाल बाइक को कुछ दिन पहले रायगढ़ के एक शोरूम से खरीदी थी. मामले में और क्या-क्या खुलासे हुए हैं. देखें.
क्या सच में अमेरिका में रहती है दिलजीत की पत्नी-बेटा? मॉडल ने खोली पोल
दिलजीत दोसांझ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी प्रोटेक्टिव रहे हैं. दिलजीत ने हाल ही में अपने पेरेंट्स के साथ रिलेशंस को लेकर खुलासा किया, जिसने सबको हैरानी में डाल दिया था. हालांकि वह अपनी पत्नी और बच्चे के बारे में अटकलों पर चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन उनके एक दोस्त ने हाल ही में दावा किया कि दिलजीत शादीशुदा हैं और उनका एक बेटा भी है.
अभिनेता और गायक दिलजीत दोसांझ नेटफ्लिक्स और इम्तियाज अली की अमर सिंह चमकीला के लिए तैयारी कर रहे हैं। फिल्म 12 अप्रैल से बड़े पैमाने पर प्रसारित होगी। द इंडियन एक्सप्रेस की एक हालिया रिपोर्ट, जिसमें गुमनामी के तहत उनके करीबी दोस्तों के उद्धरण शामिल हैं, से पता चलता है कि दिलजीत दोसांझ वास्तव में शादीशुदा हैं। एक इंडो-अमेरिकन महिला के साथ उनकी शादी हुई थी और उनका एक बेटा भी है। प्रकाशन में अभिनेता की प्रोफ़ाइल में लिखा है, एक अत्यंत निजी व्यक्ति, उनके परिवार के बारे में बहुत कम जानकारी है लेकिन दोस्तों का कहना है कि उसकी पत्नी एक अमेरिकी-भारतीय है और उनका एक बेटा है, और उनके माता-पिता लुधियाना में रहते हैं। दिलजीत दोसांझ , जो अमर सिंह चमकीला की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं, ने खुलासा किया कि उनके माता-पिता ने उन्हें 11 साल की उम्र में लुधियाना में एक रिश्तेदार के साथ रहने के लिए भेज दिया था। दिलजीत ने रणवीर इलाहाबादिया से बात करते हुए कहा “मैं ग्यारह साल का था जब मैंने अपना घर छोड़ दिया और अपने मामाजी के साथ रहने लगा। मैं अपना गाँव छोड़कर शहर आ गया। मैं लुधियाना शिफ्ट हो गया। उन्होंने कहा 'उसे मेरे साथ शहर भेज दो' और मेरे माता-पिता ने कहा 'हां, उसे ले जाओ।' मेरे माता-पिता ने मुझसे पूछा भी नहीं। इसे भी पढ़ें: Thor फेम Chris Hemsworth के फैंस के लिए खुशखबरी! Furiosa-Mad Max में योद्धा के अवतार में दिखे जबरदस्त, जानें फिल्म कब होगी रिलीज उड़ता पंजाब के अभिनेता ने कहा कि हालांकि इस फैसले से उनके माता-पिता के साथ उनके रिश्ते में तनाव आ गया है, लेकिन वह उनका बहुत सम्मान करते हैं। दिलजीत ने खुलासा किया “मैं एक छोटे से कमरे में अकेला रहता था। मैं बस स्कूल जाता था और वापस आ जाता था, वहां कोई टीवी नहीं था। मेरे पास बहुत समय था. इसके अलावा, उस समय हमारे पास मोबाइल फोन नहीं थे, यहां तक कि अगर मुझे घर पर फोन करना होता था या अपने माता-पिता का फोन रिसीव करना होता था, तो इसके लिए हमें पैसे खर्च करने पड़ते थे। इसलिए मैं अपने परिवार से दूर होने लगा। इसे भी पढ़ें: 'Ramayana' के लिए Ranbir Kapoor ले रहे हैं जमकर ट्रेनिंग, गांव में कभी साइकिलिंग तो कभी जॉगिंग करते दिखे एक्टर | VIDEO गायक ने कहा “मैं अपनी माँ का बहुत सम्मान करता हूँ। मेरे पिता बहुत प्यारे इंसान हैं। उन्होंने मुझसे कुछ नहीं पूछा। उन्होंने यह भी नहीं पूछा कि मैंने किस स्कूल में पढ़ाई की है। लेकिन मेरा उनसे नाता टूट गया।
Marvel 1943: Rise Of Hydra का धमाकेदार ट्रेलर हुआ लॉन्च,ब्लैक पैंथर और कैप्टन अमेरिका में छिड़ी घमासान जंग

