SENSEX
NIFTY
GOLD
USD/INR

Weather

6    C

डिजिटल समाचार स्रोत

वॉर्मअप वेंचर्स का एनुअल ईव 2.0; जुटेदेश के स्टार्टअप फाउंडर्स और निवेशक

सिटी रिपोर्टर }जयपुर में वॉर्मअप वेंचर्स की ओर से ‘वॉर्मअप वेंचर्स एनुअल ईव 2.0’ का आयोजन आईटीसी राजपूताना में किया गया। इस एक्सक्लूसिव इवेंट में देशभर से स्टार्टअप फाउंडर्स, निवेशक और वेंचर कैपिटल फर्म्स के प्रतिनिधि शामिल हुए। आयोजन का उद्देश्य इनोवेशन, सहयोग और दीर्घकालिक साझेदारी को प्रोत्साहित करना रहा। कार्यक्रम का नेतृत्व योगेश चौधरी, राजेंद्र लोरा और शरद बंसल ने किया। स्टार्टअप ग्रोथ और फंड परफॉर्मेंस पर चर्चाएं कार्यक्रम की शुरुआत आदित्य गुप्ता (द रग रिपब्लिक) के सत्र ‘फाउंडेशन से स्केल तक’ से हुई। इसके बाद तीन चरणों में स्टार्टअप ग्रोथ जर्नी 0→1x, 1→10x और 10→100x पर पैनल चर्चाएं हुईं। ‘फंड परफॉर्मेंस: आउटकम्स, इनसाइट्स और लर्निंग्स’ सत्र में वॉर्मअप वेंचर्स की निवेश रणनीति और भविष्य की दिशा पर भी विमर्श हुआ।

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 4:00 am

भोपाल में निवेश की पथरीली जमीन:आईटी पार्क - 12 साल बाद भी ‘नॉट फाउंड’

एरर 404 : फाइल नॉट फाउंड... इंटरनेट पर जब फाइल नहीं खुलती तो यही मैसेज दिखता है। भोपाल के आईटी पार्क की भी कुछ ऐसी ही स्थिति है। साल 2013 में भोपाल को इसका सपना दिखाया गया था, लेकिन 12 साल बाद भी इसमें 40 आईटी कंपनियां ही आ पाई हैं। दरअसल, पार्क के लिए गांधीनगर क्षेत्र में जो जमीन दी गई, वह ऊबड़-खाबड़ है। निवेशकों को 2-3 साल जमीन समतल करने में ही लग जाते हैं। प्रोजेक्ट डेवलपमेंट की शुरुआती समयसीमा ही 3 साल है। यही वजह है कि यहां नई कंपनियां आने में हिचकिचा रही हैं। आईटी पार्क के डेवलपमेंट का काम मप्र हाउसिंग बोर्ड को मिला था। बोर्ड ने कुछ अंदरूनी रास्ते बनाकर और आधी-अधूरी सीवेज सुविधा देकर पार्क मप्र स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कार्पोरेशन (एमपीएसईडीसी) को यह हैंडओवर कर दिया था। इसमें कई प्लॉट भू स्तर से 30 फीट ऊंचे-नीचे हैं। भोपाल को आईटी सिटी बनाने का दावा, एक आईटी पार्क नहीं बसा सके 21 निवेशक तो कानूनी विवाद में ही उलझे 204 एकड़ के पार्क मेंं बमुश्किल 100 एकड़ जमीन आवंटित हुई है। इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर में 21-22 आईटी मैन्युफैक्चरिंग फर्म हैं। वहीं,18 आईटी फर्म हैं। 21 निवेशक अलग-अलग कोर्ट में एमपी स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के साथ कानूनी विवाद में हैं, क्योंकि इनके जमीन आवंटन को रद्द कर दिया गया था। पानी-बिजली कनेक्शन तक नहीं दिए 1जलापूर्ति व ड्रेनेज व्यवस्था पर्याप्त नहीं। बड़ी कंपनियों को हाईटेंशन लाइन कनेक्शन व पानी की व्यवस्था खुद करनी पड़ी।2 कई निवेशकों को 50 लाख से एक करोड़ रुपए तक की राशि सिर्फ जमीन को समतल करने में ही लगानी पड़ रही है।3 कॉमन फैसिलिटीज अब भी एमपीएसईडीसी के पास ही हैं। इसे उद्योगों को हैंड ओवर नहीं किया गया है। चिंता... ग्वालियर और जबलपुर में भी यही हाल हमने टेंडर में बता दिया था- भूखंड जैसा है, उसी स्थिति में आवंटित होगा निवेशक भूमि सरंचना देखकर बिल्डिंग डिजाइन करते तो अनावश्यक खर्च से बच सकते थे। टेंडर में साफ लिखा था कि भूखंड जैसी स्थिति में है, वैसा ही आवंटित होगा। पार्क में सीमित लोड के एचटी और एलटी कनेक्शन उपलब्ध हैंl भवन निर्माण के लिए पानी का इंतजाम निर्माणकर्ता को स्वयं करना होता है। यहां 40 कंपनियां हैं। इनमें करीब 2500 युवा काम कर रहे हैं।' -आशीष वशिष्ठ, एमडी, एमपीएसईडीसी

दैनिक भास्कर 10 Jan 2026 4:00 am

देश के लिए फायदेमंद है चाइल्ड केयर में निवेश करना

न्यूयार्क में मेयर का चुनाव जीतने वाले जोहरान ममदानी की जीत का एक बड़ा कारण शहर के सभी बच्चों के लिए राज्य प्रायोजित चाइल्ड केयर की गारंटी देना था।

देशबन्धु 10 Jan 2026 2:30 am

बीएसई ऑल डेरिवेटिव्स स्टॉक इंडेक्स लॉन्च हुआ, निवेशकों को पैसिव रणनीति बनाने में मिलेगी मदद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) ने शुक्रवार को बीएसई ऑल डेरिवेटिव्स स्टॉक इंडेक्स लॉन्च किया। इसका उद्देश्य बीएसई 500 इंडेक्स के उन शेयरो को ट्रैक करना है,जिनमें डेरिवेटिव ट्रेडिंग होती है

देशबन्धु 9 Jan 2026 11:26 pm

Gabion Technologies IPO: 826 गुना का बंपर सब्सक्रिप्शन, शेयरों का हो गया अलॉटमेंट, आपको मिले या नहीं; Direct Link से ऐसे करें चेक

Gabion Technologies IPO: Gabion Technologies IPO Subscription Details की बात करें तो इसे निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला है. पहले दिन इस आईपीओ के 61 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया. दूसरे दिन 209 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ. वहीं, तीसरे और आखिरी दिन करीब 826 गुना सब्सक्राइब हुआ.

ज़ी न्यूज़ 9 Jan 2026 11:08 pm

एक्स (ट्विटर) पर बुधवार को किए गए एक पोस्ट में वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने अपने बेटे अग्निवेश अग्रवाल के निधन को अपने जीवन का सबसे काला दिन बताया।

New Delhi: 49 वर्षीय अग्निवेश अग्रवाल का अमेरिका में हृदय गति रुकने (कार्डियक अरेस्ट) से निधन हो गया। अपने गहरे दुख को साझा करते हुए अनिल अग्रवाल ने लिखा, “एक माता-पिता के लिए अपने बच्चे को खोने का दर्द शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। बेटा पिता से पहले नहीं जाना चाहिए। इस नुकसान […] The post एक्स (ट्विटर) पर बुधवार को किए गए एक पोस्ट में वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने अपने बेटे अग्निवेश अग्रवाल के निधन को अपने जीवन का सबसे काला दिन बताया। appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 9 Jan 2026 11:02 pm

जयपुर: स्वास्थ्य सेवाओं की सुदृढ़ता के लिए रणनीतिक निवेश और डिजिटल क्रांति का आह्वान

जयपुर में आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. पी. आर. सोडानी ने स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए सार्वजनिक व्यय में वृद्धि और डिजिटल परिवर्तन का आह्वान किया। उन्होंने प्रतिभा विकास और रणनीतिक निवेश को स्वास्थ्य प्रणाली की मजबूती के लिए अनिवार्य बताते हुए आम जनता पर आर्थिक बोझ कम करने और अनुसंधान को बढ़ावा देने पर जोर दिया, ताकि स्वास्थ्य प्रबंधन अधिक प्रभावी और उत्तरदायी बन सके।

प्रातःकाल 9 Jan 2026 8:08 pm

शेयर मार्केट में 70 लाख डूबे,AIIMS का 42.95 लाख निकाला:गिरफ्तार कैशियर का खुलासा- पत्नी के अकाउंट में किया ट्रांसफर, एम्स को लौटाए 3 किस्त में पैसे

पटना AIIMS के कैशियर अनुराग अमन को गबन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उस पर शेयर बाजार में 70 लाख रुपए डूबने के बाद एम्स के कैश से 42.95 लाख रुपए निकालने का आरोप है। यह राशि अमन ने अपनी पत्नी के बैंक खाते में ट्रांसफर किए थे। जानकारी के अनुसार, अनुराग अमल ने 1 अप्रैल 2025 से 31 दिसंबर 2025 के बीच अलग-अलग तारीखों में कुल 44 लाख 50 हजार रुपए निकाले थे। 4 जनवरी 2026 को एम्स के कैश सत्यापन के दौरान कैश वॉल्ट में 1 लाख 51 हजार 280 रुपए नगद पाए गए, जबकि 42 लाख 95 हजार 720 रुपए की कमी दर्ज की गई। आरोपी बोला- पत्नी के खाते में ट्रांसफर कराया था पैसा शुक्रवार को सिटी एसपी पश्चिम भानु प्रताप सिंह ने पीसी की। इस दौरान बताया गया कि पूछताछ के दौरान मुख्य कैशियर अनुराग अमन ने स्वीकार किया कि उन्होंने एम्स के कैश से 42 लाख 99 हजार रुपए की राशि निकाली थी। यह पैसा उन्होंने अपनी पत्नी के बैंक ऑफ इंडिया के खाते में जमा कराया था। साक्ष्य के आधार पर पुलिस उनकी पत्नी से भी पूछताछ कर सकती है। एम्स प्रशासन को 3 किस्तों में वापस किए पैसे मामला सामने आने के बाद एम्स प्रशासन ने अनुराग अमल पर पैसे वापस जमा करने का दबाव बनाया। इसके बाद उन्होंने पटना एम्स के खाते में तीन अलग-अलग किस्तों में 42 लाख 95 हजार रुपए की राशि जमा करा दी। पहली किस्त में 16 लाख 50000 रुपए 5 जनवरी को, दूसरी किस्त में 11 लाख 11 हजार 5 जनवरी 2026 को और तीसरी किस्त में 15 लाख 34 हजार रुपए 6 जनवरी 2026 को जमा कराया गया। इसे वित्तीय अनियमितता मानते हुए 7 जनवरी 2026 को पटना एम्स के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार जालान ने फुलवारी शरीफ थाने में मुख्य कैशियर अनुराग अमन को गबन का आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज कराया। इसके बाद फुलवारी शरीफ थाने की पुलिस ने अनुराग अमन को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में यह बात सामने आयी कि अनुराग अमन ने क्रिप्टो करेंसी शेयर मार्केट से लगभग 70 लाख रुपए गंवाने के बाद कर्ज में डूब गए थे। मामले की जांच जारी इसी की भरपाई के लिए उन्होंने पटना एम्स के कैसे राशि की निकासी की थी। इस मामले को लेकर सिटी एसपी पश्चिम भानु प्रताप सिंह ने बताया कि अनुराग अमन को गिरफ्तार कर पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस का यह मानना है कि अगर अनुराग अमन के पत्नी की संलिप्तता इस मामले में सामने आती है तो अनुराग अमन के पत्नी से भी पूछताछ की जा सकती है। दो साल से ओपीडी काउंटर पर तैनात था अनुराग दाे साल से अधिक समय से ओपीडी काउंटर पर तैनात था। इस काउंटर पर जमा की गई राशि एम्स के खाते में नहीं पहुंची थी। यह खुलासा अकाउंट अफसर पीयूष आनंद द्वारा कराई गई आंतरिक ऑडिट के दौरान हुआ। कैश बुक, भुगतान रजिस्टर, रसीदों और बैंक खातों के मिलान में भारी अंतर सामने आया। विस्तृत जांच हाेने पर 44.50 लाख का हिसाब नहीं मिला। ऑडिट रिपोर्ट आने के बाद पांच दिन पहले ही एम्स प्रशासन को गबन की जानकारी हाे गई थी। जब डॉक्टरों और कर्मियों से लेकर मीडिया में खबर आ गई ताे उसे निलंबित करने के साथ केस दर्ज किया गया। नौकरी से बर्खास्त भी हाे सकता है एम्स प्रशासन ने मामले की विभागीय जांच शुरू कर दी है। अनुराग को वित्तीय जिम्मेदारी से हटा दिया गया है। आरोप सही पाए जाने पर उसकी बर्खास्तगी भी हाे सकती है। जांच दूसरी एजेंसी से भी कराई जा सकती है।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 7:52 pm

चित्तौड़गढ़: युवा उद्यमी अग्निवेश अग्रवाल के निधन से शोक की लहर, चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

चित्तौड़गढ़ के चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर में वेदांता चेयरमैन अनिल अग्रवाल के सुपुत्र और हिंदुस्तान जिंक के पूर्व चेयरमैन अग्निवेश अग्रवाल के असामयिक निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। लोकेशन हेड आलोक रंजन और यूनियन पदाधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा। इस रिपोर्ट में जानें कैसे श्रमिकों और अधिकारियों ने अपने युवा नेतृत्व को दी अंतिम विदाई।

प्रातःकाल 9 Jan 2026 7:10 pm

शेयर बाजार में BCCL की 'सुनामी'; रिकॉर्ड तोड़ सब्सक्रिप्शन से गदगद हुए निवेशक, जानिए क्या है राज

सरकारी कंपनी BCCL के IPO ने साल 2026 में बाजार का शानदार आगाज किया है। मात्र 30 मिनट में फुल सब्सक्राइब होने वाले इस आईपीओ में निवेशकों को 40% तक लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है। कोल इंडिया की इस सहायक कंपनी के प्राइस बैंड, जीएमपी और सब्सक्रिप्शन स्टेटस से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ पढ़ें। क्या कोकिंग कोल की यह 'मिनी रत्न' कंपनी बनाएगी निवेशकों को मालामाल?

प्रातःकाल 9 Jan 2026 6:38 pm

BCCL IPO: सरकारी कंपनी के आईपीओ का पहला दिन, कितना हुआ सब्सक्राइब; जानें अलॉटमेंट से लेकर लिस्टिंग तक पूरी जानकारी

BCCL IPO News: शुक्रवार से प्राइमरी बाजार में Bharat Coking Coal का आईपीओ खुल गया है. कंपनी इसके जरिए कुल 1071.11 करोड़ रुपये जुटाएगी. यह आईपीओ कोल इंडिगा की सहायक कंपनी का है. इसकी संभावित लिस्टिंग 16 जनवरी 2025 को NSE, BSE पर हो सकती है.

ज़ी न्यूज़ 9 Jan 2026 6:10 pm

5 दिन में 2100 अंक से ज्यादा लुढ़का Sensex, बाजार में मची तबाही! निवेशकों के लाखों करोड़ स्वाहा; एक्सपर्ट ने बताई ये वजह

Share Market: शुक्रवार को शेयर बाजार में लगातार पांचवे दिन गिरावट दिखी. Sensex जहां 604.72 अंक लुढ़ककर (0.72 फीसदी) लाल निशान में 83,576.24 के स्तर पर कारोबार करता हुआ दिखा. वहीं, Nifty50 लाल निशान में 193.55 अंक (0.75 फीसदी) गिरकर 25,683.30 स्तर पर कारोबार करते हुए दिखा.

ज़ी न्यूज़ 9 Jan 2026 5:15 pm

दलाल स्ट्रीट पर 'Black Friday': निफ्टी 25,700 के नीचे फिसला; 7 लाख करोड़ की संपत्ति स्वाहा

शेयर बाजार में आज भारी गिरावट! डोनाल्ड ट्रम्प के रूस प्रतिबंध अधिनियम और भारत पर 500% संभावित टैरिफ की खबरों के बीच सेंसेक्स 623 अंक टूटा और निफ्टी 25,700 के नीचे फिसला। विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों ने निवेशकों की चिंता बढ़ाई। जानिए क्या निफ्टी को मिलेगा 25,700 पर सपोर्ट या जारी रहेगी यह बड़ी गिरावट।

प्रातःकाल 9 Jan 2026 2:43 pm

कोल इंडिया का बड़ा धमाका ; BCCL का IPO से निवेशकों को 50% मुनाफे की उम्मीद

Bharat Coking Coal (BCCL) IPO : कोल इंडिया की सहायक कंपनी भारत कोकिंग कोल (BCCL) का ₹1,071 करोड़ का IPO आज 9 जनवरी से खुल गया है। ₹21-23 के प्राइस बैंड के साथ इस साल के पहले बड़े मेनबोर्ड इश्यू ने बाजार में हलचल मचा दी है। कोल इंडिया के शेयरधारकों के लिए 10% कोटा आरक्षित है, जिससे अलॉटमेंट की संभावना बढ़ेगी। जानिए एंकर निवेशकों, निवेश रणनीति और संभावित मुनाफे की पूरी रिपोर्ट।

प्रातःकाल 9 Jan 2026 1:06 pm

बुल रन या बड़ी गिरावट? 2026 में शेयर बाजार किस दिशा में जाएगा?

2026 में शेयर बाजार की दिशा को लेकर बढ़ती अनिश्चितता, बुल रन की उम्मीदें और बड़ी गिरावट की आशंकाएँ निवेशकों को सोचने पर मजबूर कर रही हैं। वैश्विक संकेत, घरेलू आर्थिक कारक और नीति-निर्माताओं के फैसले बाजार का रुख तय करेंगे। जानिए किन वजहों से 2026 निर्णायक साल बन सकता है।

प्रातःकाल 9 Jan 2026 5:49 am

बिहार के अग्निवेश की यादें, कैसे हुई थी रॉयल शादी:1.5 करोड़ में शाहरुख ने किया था परफॉर्म, गोवा में प्राइवेट बीच बुक; 800Cr खर्च किए

भारत के इंडस्ट्रियलिस्ट अनिल अग्रवाल के इकलौते बेटे अग्निवेश अग्रवाल की 49 साल के उम्र में निधन हो गया है। वह अमेरिका में स्कीइंग के दौरान घायल हो गए थे। न्यूयॉर्क के माउंट सिनाई में इलाज के दौरान ही उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया और अस्पताल में ही उन्होंने अंतिम सांस ली। अपने बेटे को याद करते हुए अनिल अग्रवाल कहते हैं कि वे अपनी निजी कमाई का 75% हिस्सा दान कर देंगे। अग्निवेश करीब 2.43 लाख करोड़ के वेदांता ग्रुप को छोड़ गए हैं। अब उनकी सिर्फ यादें हैं। उन्हीं यादों में एक है उनकी शाही शादी। दैनिक भास्कर की इस स्टोरी में देखिए कैसे अग्निवेश अग्रवाल की हुई थी भव्य शादी? जिसमें हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए गए। चार्टर्ड प्लेन से मेहमानों को लाया गया था गोवा…. बिहार की राजधानी पटना में हुआ था अग्निवेश का जन्म अग्निवेश का जन्म 3 जून 1976 को पटना में हुआ था। उनकी शुरुआती पढ़ाई राजस्थान के अजमेर में हुई। 2001 में उनकी शादी गोवा के फोर्ट अगुआडा के बीच पर पूजा बांगुर से हुई थी। पूजा श्री सीमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर हरिमोहन बांगुर की बेटी है। अग्निवेश की शादी की गिनती भारत के शाही शादियों में की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इनकी शादी में 100 मिलियन डॉलर खर्च हुए थे। जिसकी वर्तमान में वैल्यू 800 करोड़ से अधिक है। इनकी शादी में शाहरुख खान ने भी डांस किया था। हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए गए थे। चार्टर्ड फ्लाइट से कोलकाता और मुंबई से गेस्ट गोवा पहुंचे थे। दो बिजनेसमैन परिवार के बीच शाही शादी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अग्निवेश और पूजा बांगुर की शादी इन दोनों के परिवार वालों की सहमति से हुई। अनिल अग्रवाल और हरिमोहन बांगुर दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं। दोनों भारत के बड़े इंडस्ट्रियलिस्ट है। अग्रवाल और बांगुर परिवार देश के सबसे पुराने और मजबूत कारोबारी घरानों में गिने जाते हैं। दोनों के परिवार के बीच काफी अच्छे संबंध रहे हैं। हरिमोहन बांगुर, सीमेंट सेक्टर में अपनी एक अलग पहचान बना चुके थे। वहीं, अनिल अग्रवाल भी मेटल इंडस्ट्री के बड़े नाम हो चुके थे। अनिल अग्रवाल की कंपनी को अग्निवेश संभालने लगे थे। अग्निवेश ने जैसे ही अपने पिता की कंपनी को संभालना शुरू किया, हरिमोहन बांगर ने खुद अपने बेटी की शादी का प्रस्ताव अनिल अग्रवाल के पास रखा। फिर दोनों के परिवार के बीच आपसी सहमति बनी। हिन्दू रीति रिवाज से दोनों की कुंडली का मिलान हुआ, तब शादी हुई। शाही शादी के लिए गोवा का बीच किया बुक दोनों परिवार ने मिलकर इस शाही शादी के लिए गोवा को चुना। इसके लिए गोवा का फोर्ट अगुआडा का बीच चुना गया। इस पूरे लग्जरी बीच को कई दिनों के लिए बुक किया गया था। शादी में पहले दिन राजस्थानी थीम, ऊंट, लोक नृत्य और पारंपरिक संगीत हुए। दूसरे दिन समुद्र किनारे वैदिक रीति-रिवाजों के साथ विवाह हुआ। तीसरे दिन ग्रैंड रिसेप्शन रखा गया। इसमें शाहरुख खान ने भी डांस किया था। साथ में कई और सेलिब्रिटी भी पहुंचे थे। शादी के दौरान सजावट में विदेशी फूल, इटालियन लाइटिंग, सोने-चांदी के रंगों का इस्तेमाल हुआ। मेहमानों के लिए प्राइवेट चार्टड प्लेन, ट्रांसपोर्ट, सिक्योरिटी और पर्सनल अटेंडेंट की व्यवस्था थी। यह शादी उस दौर में भारत की सबसे महंगी शादियों में गिना गया। मुंबई, दिल्ली, कोलकत्ता सहित देश के अन्य शहरों से करीब 600 से अधिक मेहमान शादी में पहुंचे थे। इसमें से कई मेहमानों को चार्टर्ड फ्लाइट से बुलाया गया था। शादी का दिन- रस्में, मंडप और शाही माहौल शादी वाले दिन सुबह से ही रस्में शुरू हो गईं थी। समुद्र के किनारे बना मंडप पूरी तरह फूलों से सजा था। अग्निवेश अग्रवाल की शाही अंदाज़ में मंडप में एंट्री हुई। वहीं, पूजा बांगुर पारंपरिक डिजाइन के लहंगे में नजर आईं। मंडप को भी स्पेशल डिजाइनर ने सजाया था। सिर्फ सजावट पर करोड़ों रुपए खर्च हुए थे। हिन्दू रीति रिवाज से दोनों की काफी धूम-धाम से शादी सम्पन्न हुई। शादी वाले दिन सीमित लोग ही थी। करीब 100 से कम लोगों की मौजूदगी में शादी हुई। शादी के अगले दिन ग्रैंड रिसेप्शन रखा गया। रिसेप्शन में देश भर के अलग-अलग शहरों और विदेशों से बड़े-बड़े इंडस्ट्रियलिस्ट, बड़े-बड़े पॉलिटिशियन और बॉलीवुड के एक्टर पहुंचे थे। रिसेप्शन में मेहमानों के लिए इंटरनेशनल क्यू-जीन, खास तौर पर डिजाइन किए गए गिफ्ट्स और लाइव परफॉर्मेंस रखे गए। यह रिसेप्शन उस समय की सबसे हाई-प्रोफाइल सोशल गैदरिंग में गिना गया। खर्च और व्यवस्थाएं, क्यों बनी यह शादी मिसाल इस शादी का कुल खर्च उस समय करीब 100 मिलियन डॉलर बताया गया। आज की कीमत में यह करीब 800 करोड़ रुपए से अधिक है। खर्च में लोकेशन बुकिंग, सजावट, सिक्योरिटी, मेहमानों की मेजबानी, कलाकारों की फीस और लॉजिस्टिक्स शामिल थे। यही वजह है कि यह शादी आज भी भारत की सबसे महंगी शादियों की सूची में आती है। कौन-कौन से कलाकार आए, किसने कितना लिया मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अग्निवेश के इस शादी और रिसेप्शन में बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री के बड़े नाम शामिल हुए। इस शादी में लाइव स्टेज परफॉर्मेंस भी हुए थे, जिसमें शाहरुख खान ने स्टेज पर लाइव परफॉरमेंस दिया था। शाहरुख खान के अलावा रानी मुखर्जी, रवीना टंडन, दलेर मेहंदी और अमजद अली खान भी रिसेप्शन में पहुंचे थे और परफॉरमेंस दिया था। इन सभी ने तब के लाखों-करोड़ों रुपए चार्ज लिए थे।

दैनिक भास्कर 9 Jan 2026 5:23 am

BCCL IPO: 9 जनवरी को खुल रहा है साल का पहला सबसे बड़ा आईपीओ, वो 10 बातें जो आपको जाननी चाहिए

IPO: कोल इंडिया की सहायक कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) 9 जनवरी को इस साल का पहला सबसे बड़ा आईपीओ लेकर आ रही है. वर्ष 1972 में स्थापित यह कंपनी कोकिंग कोल, नॉन-कोकिंग कोल और धुले हुए कोयले के उत्पादन में लगी हुई है. अब यह मार्केट में लिस्ट होने जा रही है.

ज़ी न्यूज़ 8 Jan 2026 7:13 pm

शेयर बाजारों में चौतरफा बिकवाली, सेंसेक्स दो महीने के निचले स्तर पर

मुंबई। वैश्विक अनिश्चितताओं से दुनिया के दूसरे शेयर बाजारों की तरह भारतीय शेयर बाजारों में भी गुरुवार को बड़ी गिरावट देखी गई और प्रमुख सूचकांक करीब एक प्रतिशत की नीचे में बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 780.18 अंक (0.92 प्रतिशत) टूटकर गत 11 नवंबर के बाद के निचले स्तर 84,180.96 […] The post शेयर बाजारों में चौतरफा बिकवाली, सेंसेक्स दो महीने के निचले स्तर पर appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 8 Jan 2026 6:46 pm

छोटे निवेश से बनेगा बड़ा साम्राज्य : कम ब्याज और आसान किस्तों पर चाहिए पैसा? तो यहाँ देखें बिजनेस लोन के कुछ बेहतरीन पर्याय

महिला उद्यमियों के लिए पूंजी की समस्या अब बीते कल की बात होगी। केंद्र सरकार और प्रमुख बैंक जैसे PNB, CBI और ICICI महिलाओं को अपना बिजनेस शुरू करने के लिए 10 लाख से लेकर 1 करोड़ रुपये तक का बिना गारंटी वाला लोन दे रहे हैं। मुद्रा लोन से लेकर स्टैंड अप इंडिया तक, जानिए इन 5 बेहतरीन बिजनेस लोन योजनाओं की पूरी जानकारी, ब्याज दरें और आवेदन की प्रक्रिया। आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा कदम।

प्रातःकाल 8 Jan 2026 6:37 pm

शेयर मार्केट में कोहराम : चौतरफा बिकवाली से हाहाकार; इन 5 कारणों से धड़ाम हुए भारतीय सूचकांक

शेयर बाजार में गुरुवार को भारी गिरावट: सेंसेक्स 780 अंक टूटा, जबकि निफ्टी 26,000 के अहम स्तर से नीचे बंद हुआ। आईटी, मेटल और रियल्टी शेयरों में चौतरफा बिकवाली ने निवेशकों के बीच डर पैदा कर दिया है। जानिए दलाल स्ट्रीट पर मची इस तबाही के मुख्य कारण, तकनीकी सपोर्ट लेवल्स और विशेषज्ञों की कल के बाजार के लिए क्या है रणनीति। बाजार की इस हलचल और आपके पोर्टफोलियो पर इसके असर की पूरी रिपोर्ट।

प्रातःकाल 8 Jan 2026 4:49 pm

सवाई माधोपुर: निवेश की बयार, धरातल पर उतरने लगे 1281 करोड़ के निवेश प्रस्ताव

सवाई माधोपुर में 'राइजिंग राजस्थान' के तहत 1281 करोड़ के 114 निवेश समझौतों की समीक्षा के लिए जिला कलक्टर काना राम ने अहम बैठक ली। अब तक 34 एमओयू धरातल पर उतर चुके हैं, जिससे जिले में 508 करोड़ का निवेश शुरू हो चुका है। कलक्टर ने एमएसएमई नीति 2024 और बुनियादी ढांचे में सुधार के कड़े निर्देश दिए हैं ताकि औद्योगिक विकास को नई गति मिल सके।

प्रातःकाल 8 Jan 2026 3:59 pm

वेदांता के संस्थापक अनिल अग्रवाल के पुत्र अग्निवेश का निधन

नई दिल्ली/न्यूयॉर्क। वेदांता कंपनी के संस्थापक अनिल अग्रवाल के पुत्र अग्निवेश अग्रवाल (49) का न्यूयॉर्क में बुधवार को एक दुर्घटना में निधन हो गया। अनिल अग्रवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट पर यह जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के बाद अग्निवेश को न्यूयॉर्क में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी दौरान उन्हें दिल […] The post वेदांता के संस्थापक अनिल अग्रवाल के पुत्र अग्निवेश का निधन appeared first on Sabguru News .

सबगुरु 8 Jan 2026 3:47 pm

महादेव सट्‌टा…सिंडिकेट की 92 करोड़ की संपत्ति सीज:सौरभ चंद्राकर के पैसे ठिकाने वालों का खुलासा, ED अधिकारी बोले बैटिंग ऐप में रिग्ड गेम्स; जिनमें ग्राहकों की हार पहले से तय

महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क पर शिकंजा कस दिया है। ED ने बुधवार को जानकारी दी कि इस केस में मुख्य प्रमोटर सौरभ चंद्राकर समेत कई आरोपियों की करीब 92 करोड़ रुपए की संपत्तियां अस्थायी रूप से अटैच की गई हैं। यह कार्रवाई PMLA के तहत की गई है और इसे अब तक की सबसे अहम कार्रवाइयों में से एक माना जा रहा है। क्या-क्या संपत्ति जब्त हुई ED के मुताबिक, अटैच की गई संपत्तियों में 74.28 करोड़ रुपए से अधिक के बैंक डिपॉजिट शामिल हैं। ये डिपॉजिट परफेक्ट प्लान इन्वेस्टमेंट LLC और एक्सिम जनरल ट्रेडिंग–GZCO के नाम पर थे। जांच में सामने आया है कि इन कंपनियों का सीधा संबंध सौरभ चंद्राकर, अनिल कुमार अग्रवाल और विकास छपरिया से है। इसके अलावा 17.5 करोड़ रुपए की संपत्तियां दुबई स्थित कथित हवाला ऑपरेटर और Skyexchange.com से जुड़े गगन गुप्ता की बताई जा रही हैं। ED अफसरों के अनुसार पैसों को ठिकाने इनकी मदद से लगाया गया है। दुबई में बैठे हैं मुख्य आरोपी ED के अनुसार, महादेव ऐप को सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने प्रमोट किया था। दोनों छत्तीसगढ़ के निवासी हैं और फिलहाल UAE (दुबई) में मौजूद बताए जा रहे हैं। भारत सरकार उनकी प्रत्यर्पण (Extradition) प्रक्रिया के लिए प्रयासरत है। कैसे चला अवैध सट्टेबाजी का खेल जांच एजेंसी का कहना है कि Mahadev Online Book (MOB) ऐप और Skyexchange.com के जरिए बड़े पैमाने पर अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी कराई जा रही थी। ऐप में कई रिग्ड गेम्स (ऐसे गेम जिसमें ऐप संचालक अपने मन से हार जीत तय करते है।) थे, जिनमें ग्राहकों की हार पहले से तय रहती थी। इससे कमाई गई काली रकम को इस तरह विदेश पहुंच रहे पैसे जांच अधिकारियों के अनुसार महादेव ऐप सिंडिकेट के सदस्य अपने ग्राहकों से लूटी रकम को हवाला नेटवर्क, ट्रेड-बेस्ड मनी लॉन्ड्रिंग, और क्रिप्टो एसेट्स के जरिए विदेश भेजा गया। बाद में इसी पैसे को FPI (Foreign Portfolio Investment) के नाम पर भारतीय शेयर बाजार में लगाया गया। ED ने किया ‘कैशबैक’ रैकेट खुलासा ED ने एक बड़े कैशबैक रैकेट का भी खुलासा किया है। जांच में सामने आया कि FPI कंपनियां भारतीय लिस्टेड कंपनियों में भारी निवेश करती थीं और बदले में कंपनियों के प्रमोटरों को 30 से 40 प्रतिशत रकम नकद लौटानी पड़ती थी। ED का दावा है कि गगन गुप्ता को सलासर टेक्नो इंजीनियरिंग और टाइगर लॉजिस्टिक्स से जुड़े सौदों में कम से कम 98 करोड़ रुपए का फायदा हुआ। अब तक ये कार्रवाई की जांच अधिकारियों ने अब तक इस मामले में 5 चार्जशीट दाखिल ED ने की है। इसके साथ ही 13 आरोपी गिरफ्तार करके करीब 2,600 करोड़ रुपए की संपत्तियां जब्त या अटैच की जा चुकी हैं। ED के अधिकारियों के अनुसार इस पूरे नेटवर्क में छत्तीसगढ़ के कई हाई-प्रोफाइल नेता और अफसर भी जांच के दायरे में हैं। एजेंसी का कहना है कि महादेव ऐप एक ‘अंब्रेला सिंडिकेट’ की तरह काम करता था, जो अवैध बेटिंग से लेकर मनी लॉन्ड्रिंग तक की पूरी व्यवस्था उपलब्ध कराता था। मामले में जांच जारी रहने और कई और अहम खुलासे होने की बात ED के अधिकारियों ने कही है। सर्राफा कारोबारी की मदद से पहुंची प्रोटेक्शन मनी महादेव बुक के प्रमोटर्स ने राजनेता, ब्यूराेकेट्स और पुलिस अधिकारियों तक प्रोटेक्शन मनी (कार्रवाई से बचने के लिए पैसा) पहुंचाने के लिए छत्तीसगढ़ के सर्राफा कारोबारी की मदद ली है। EOW की जांच में खुलासा हुआ है। इसमें पता चला है कि श्री आभूषण ज्वैलर्स के मालिक सुनील कुमार दम्मानी को हवाला के जरिए प्रोटेक्शन मनी पहुंचती थी। इसे वह चंद्रभूषण वर्मा, राहुल वक्टे के माध्यम से कलेक्ट करता था। इस काम में रितेश कुमार यादव और किशन लाल वर्मा भी मदद करते थे। ये लोग चलाते थे पैनल चालान में अफसरों का नाम नहीं EOW ने कोर्ट में जो चालान पेश किया है। उस चालान में छत्तीसगढ़ के ब्यूरोकेट्स और पुलिस अधिकारियों का नाम नहीं है। अपने चालान में EOW के विवेचना अधिकारियों ने संबंधित ब्यूरोक्रेट्स/ पुलिस अफसर/ OSD पद जैसा नाम लिखा है। किसी भी अधिकारी को मामले में EOW की टीम ने नामजद आरोपी नहीं बनाया है। EOW ने इनके खिलाफ दर्ज किया है केस

दैनिक भास्कर 8 Jan 2026 10:33 am

शेयर बाजार LIVE: गिरावट पर लगेगा ब्रेक या बढ़ेगा दबाव? टाटा कैपिटल समेत इन 5 स्टॉक्स में आज दिखेगा बड़ा एक्शन

निफ्टी 50 और सेंसेक्स में उतार-चढ़ाव के बीच आज भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों की नजर अहम कंपनियों और सेक्टोरल ट्रेंड्स पर रही। वैश्विक संकेतों, कच्चे तेल की कीमतों और आगामी नतीजों से पहले बाजार सतर्क दिखाई दिया। जानिए ताज़ा मार्केट मूवमेंट और स्टॉक्स इन फोकस।

प्रातःकाल 8 Jan 2026 9:25 am

भारत के जीडीपी अनुमानों की अर्थशास्त्रियों ने सराहना की, कहा- यूएस के साथ ट्रेड डील से निवेश को मिलेगा बढ़ावा

अर्थशास्त्रियों ने भारत के वित्त वर्ष 2025-26 के पहले जीडीपी के अग्रिम अनुमानों की सराहना की और कहा कि यूएस के साथ द्विपक्षीय ट्रेड डील से निवेश को बढ़ावा मिलेगा

देशबन्धु 8 Jan 2026 9:09 am

स्टॉक मार्केट का ‘ट्रिपल तड़का’: टाटा कैपिटल की रफ़्तार और कोल इंडिया का नया IPO कनेक्शन, जानें एक्सपर्ट्स की फेवरेट लिस्ट!

भारतीय शेयर बाजार में Tata Capital, Coal India और ONGC के स्टॉक्स पर निवेशकों की नजर बनी हुई है। विशेषज्ञों के अनुसार इन स्टॉक्स में उतार-चढ़ाव और सरकारी नीतियों का असर निवेशकों के फैसलों को प्रभावित करेगा। जानें ताज़ा मार्केट अपडेट और निवेश रणनीति।

प्रातःकाल 8 Jan 2026 8:19 am

अरबपतियों का बुरा दिन! 24 घंटे में अंबानी-अडानी ने गँवाए अरबों डॉलर, टॉप-20 अमीरों की क्लब से अडानी आउट!

मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति में हालिया गिरावट दर्ज की गई है, जबकि गौतम अडानी टॉप 20 वैश्विक अरबपतियों की सूची से बाहर हो गए हैं। शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव और वैश्विक आर्थिक दबावों ने भारत के दो बड़े उद्योगपतियों की रैंकिंग और नेटवर्थ को प्रभावित किया है।

प्रातःकाल 8 Jan 2026 7:45 am

बिहार में जन्मे अनिल अग्रवाल कैसे बने मेटल किंग:19 साल की उम्र में मुंबई गए, लंदन तक बिजनेस; बेटे की मौत पर लिखा-वो मेरी दुनिया था

वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश का निधन हो गया है। उनकी उम्र केवल 49 साल थी। अनिल अग्रवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट में इसकी जानकारी दी। अनिल अग्रवाल ने बताया कि उनके बेटे अग्निवेश का जन्म 3 जून 1976 को पटना में हुआ था। उन्होंने अपने बेटे को एक खिलाड़ी, संगीतकार और लीडर बताया, जो अपनी गर्मजोशी, विनम्रता और दयालुता के लिए जाने जाते थे। अग्रवाल ने X पर एक पोस्ट में लिखा- 'आज मेरे जीवन का सबसे दुखद दिन है। मेरे प्यारे बेटे अग्निवेश ने हमें बहुत जल्द ही अलविदा कह दिया। वह महज 49 साल के थे, स्वस्थ थे, जीवन से भरपूर थे और उनके सपने भी बहुत थे। अमेरिका में स्कीइंग दुर्घटना के बाद, न्यूयॉर्क के माउंट सिनाई अस्पताल में उनकी सेहत में सुधार हो रहा था। हमें लगा था कि अब सब कुछ ठीक हो गया है, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। अचानक हृदय गति रुकने से हमारे बेटे ने हमें उनसे छीन लिया। मेरे लिए, वे सिर्फ मेरे बेटे नहीं थे, वे मेरे दोस्त थे, मेरा गौरव थे, मेरी दुनिया थे, परिवार इस क्षति से व्याकुल हैं। किरण और मैं टूट गए हैं।' अनिल अग्रवाल ने बेटे के साथ तस्वीरें शेयर की हैं... बिहार के पटना से निकलकर ग्लोबल बिजनेस मैन बनने वाले अनिल अग्रवाल आज वेदांता ग्रुप के चेयरमैन हैं। फोर्ब्स की जुलाई 2025 लिस्ट के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति 35,000 करोड़ रुपए तक पहुंच चुकी है। जिससे वे बिहार के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 में वे 16वें स्थान पर हैं, जबकि एनआरआई वेल्थ क्रिएटर्स में चौथे स्थान पर हैं। मेटल किंग के नाम से मशहूर अनिल अग्रवाल के परिवार की जड़ें राजस्थान में रही हैं। उनके पिता कारोबार के सिलसिले में बिहार चले गए थे। इससे पहले परिवार कुछ समय तक राजस्थान में रहा था। अनिल अग्रवाल का जन्म पटना में हुआ, पर उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई जयपुर के चौमूं और सीकर में की। जानिए कैसे पटना में जन्मे अनिल अग्रवाल ने लंदन तक का सफर पूरा किया। कैसे वो मेटल किंग बने... पटना टु लंदन वाया मुंबई अनिल अग्रवाल का जन्म 1954 में पटना के मारवाड़ी परिवार में हुआ। सरकारी स्कूल में पढ़े। पिता द्वारका प्रसाद अग्रवाल एल्यूमीनियम कंडक्टर के छोटे कारोबारी थे। पिता के बिजनेस में हाथ बंटाया। 19 की उम्र में बेहतर भविष्य की तलाश में मुंबई पहुंचे। वहां 9 बिजनेस किए, सभी फेल रहे। फिर वेदांता की स्थापना की। वेदांता, जिंक, लेड, एल्युमिनियम और सिल्वर बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। इसके फाउंडर अनिल अग्रवाल इंडिया के मेटल मैन के नाम से जाने जाते हैं। कंपनी का मार्केट कैप करीब 83 हजार करोड़ रुपए है। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘मैंने सोचा नहीं था कि साधारण आदमी होते हुए राष्ट्र निर्माण से योगदान दूंगा।’ मालूम हो, वेदांता ने 8 साल में 3.39 लाख करोड़ रुपए टैक्स का योगदान दिया है। एक टिफिन बॉक्स-बिस्तर लेकर मुंबई गए अनिल अग्रवाल चार भाई-बहन थे। पिता की आमदनी बहुत ज्यादा नहीं थी। वे पटना में ही एक छोटी सी एल्युमिनियम कंडक्टर की दुकान चलाते थे। अनिल की शुरुआती पढ़ाई पटना में ही हुई। इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए उन्हें पटना से बाहर जाना था, लेकिन उन्होंने तय किया कि वे पिता के बिजनेस में हाथ बटाएंगे। इसके बाद वे पिता के साथ काम करने लगे। हालांकि कुछ सालों बाद अनिल का मन फिर से बाहर जाने का करने लगा। 19 साल की उम्र में वे पटना से मुंबई आ गए। साथ में था एक टिफिन बॉक्स और बिस्तर। अनिल ने पिता को बिजनेस करते देखा था, इसलिए उन्हें नौकरी की दुनिया पसंद नहीं आई। छोटे-छोटे धंधे में हाथ आजमाया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली मुंबई आने के बाद कुछ सालों तक अनिल अग्रवाल अलग-अलग धंधे में हाथ आजमाते रहे। कुछ समय तक स्क्रैप का भी बिजनेस किया। कैंब्रिज में एक बार बोलते हुए उन्होंने बताया था कि मेरे शुरुआती 30 साल संघर्ष में बीते। सालों तक डिप्रेशन में रहा। उसके बाद मुंबई में एक घर लिया। फिर पत्नी और बेटे को भी बुला लिया। कैंब्रिज में स्पीच के दौरान अनिल ने पत्नी की तारीफ करते हुए कहा था कि उन्होंने उस छोटे से मकान को घर बना दिया। एक बार सोशल मीडिया पर अनिल ने बताया था 'मैंने बहुत उम्मीदों से पहली कंपनी खरीदी, लेकिन कोई खास फायदा नहीं हुआ। दस साल बहुत मुश्किल हालात में गुजरे। इसके बाद 1976 में शमशेर स्टर्लिंग केबल कंपनी खरीदी। तब मेरे पास वर्कर्स को सैलरी देने और रॉ मटेरियल खरीदने के लिए पैसे नहीं थे। दिन-दिनभर मैं पेमेंट क्लियर कराने के लिए बैंकों के चक्कर काटता था। इसके बाद मैंने अलग-अलग फील्ड में 9 बिजनेस शुरू किए। हर बिजनेस में असफलता मिली, लेकिन मैंने हार नहीं मानी।' 1976 में शुरू की वेदांता रिसोर्सेज इसके बाद 1976 में अनिल ने एक नई कंपनी शुरू की और नाम रखा वेदांता रिसोर्सेज। शुरुआत में ही इस बिजनेस में उन्हें फायदा होने लगा। इस प्रॉफिट का उन्होंने दूसरी कंपनियों का अधिग्रहण करने में इस्तेमाल किया। 1993 में उन्होंने औरंगाबाद में एल्युमिनियम शीट्स और फॉइल्स बनाने का प्लांट लगाया। इसके साथ ही यह भारत की पहली कॉपर रिफाइनरी प्राइवेट कंपनी बन गई। सरकार के एक फैसले ने अनिल अग्रवाल को भारत का ‘मेटल किंग’ बना दिया 2001 में भारत सरकार ने प्राइवेट कंपनियों को सरकारी कंपनियों में हिस्सेदारी का ऑफर दिया। तब वेदांता रिसोर्सेज ने भारत एल्युमिनियम कंपनी में 51% शेयर खरीद लिए। यह सौदा 551.50 करोड़ रुपए में हुआ। अगले ही साल वेदांता ने हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड में 65% हिस्सेदारी खरीद ली। इस तरह वेदांता रिसोर्सेज दो पब्लिक सेक्टर कंपनियों में आधे से ज्यादा शेयर की हिस्सेदार बन गई। कहा जाता है कि जब इन दोनों कंपनियों में वेदांता ने हिस्सेदारी खरीदी तब इनकी हालत अच्छी नहीं थी। दोनों ही माइनिंग कंपनियां थीं। वेदांता का भी इसी सेक्टर में बिजनेस था। ऐसे में, अनिल अग्रवाल के इस फैसले से वेदांता को खूब फायदा हुआ। यहीं से मेटल प्रोडक्शन सेक्टर में अनिल अग्रवाल स्थापित हो गए। उन्हें भारत का ‘मेटल मैन’ कहा जाने लगा। पहली भारतीय फर्म जो लंदन स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हुई 2001 में वेदांता की सिस्टर कंपनी स्टरलाइड इंडस्ट्रीज, ब्रोकर हर्षद मेहता के साथ शेयर प्राइज के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में फंस गई। इसमें BPL और विडियोकॉन जैसी कंपनियां भी शामिल थीं। शेयर बाजार में नियम-कानूनों को देखने वाली संस्था सिक्योरिटीज एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी SEBI ने तब स्टरलाइट इंडस्ट्रीज को कैपिटल मार्केट में बैन कर दिया। 2003 में अनिल अग्रवाल लंदन चले गए। यहां कंपनी को नए नाम वेदांता रिसोर्सेज नाम से खड़ा किया। इसी साल उन्होंने वेदांता रिसोर्सेज को लंदन स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट किया। यह पहली बार था जब कोई भारतीय कंपनी लंदन स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हुई थी। इसके बाद दूसरी और भी भारतीय कंपनियां लंदन स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हुईं। अनिल अग्रवाल को ऑफरिंग से करीब 7 हजार करोड़ रुपए का फायदा भी हुआ। अब जानिए अनिल अग्रवाल की फैमिली को अनिल अग्रवाल अपनी सफलता का श्रेय अपनी पत्नी किरण अग्रवाल को देते हैं। उन्होंने न केवल पारिवारिक मोर्चे पर सहयोग दिया, बल्कि वेदांता समूह की सामाजिक पहलों में भी सक्रिय भूमिका निभाई है। अनिल अग्रवाल के दो बच्चे थे जिसमें बेटे अग्निवेश अग्रवाल ने 49 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। अग्निवेश की शादी श्री सीमेंट की मैनेजिंग डायरेक्टर पूजा बांगुर से हुई थी। अनिल अग्रवाल की बेटी प्रिया अग्रवाल हेब्बर हैं। 2013 में उनकी शादी बैंकर आकर्ष हेब्बर से हुई थी। दोनों की एक बेटी माही है। अग्निवेश अग्रवाल वेदांता ग्रुप की इकाई तलवंडी साबो पावर लिमिटेड में बोर्ड सदस्य थे। वहीं, प्रिया अग्रवाल वेदांता के बोर्ड में शामिल हैं। साथ ही वे हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की चेयरपर्सन हैं। अनिल अग्रवाल के परिवार में कौन-कौन है अनिल अग्रवाल के 2 बच्चे हैं। एक अग्निवेश और दूसरी बेची प्रिया अग्रवाल। अग्निवेश अग्रवाल वेदांता ग्रुप की इकाई तलवंडी साबो पावर लिमिटेड में बोर्ड सदस्य थे। वहीं, प्रिया अग्रवाल वेदांता के बोर्ड में शामिल हैं। साथ ही वे हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की चेयरपर्सन हैं। कौन थे अग्निवेश अग्निवेश का जन्म 3 जून 1976 को पटना में हुआ था। एक मध्यमवर्गीय बिहारी परिवार से आने वाले अग्निवेश ने जीवन में खेल, संगीत और नेतृत्व के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई। उन्होंने मेयो कॉलेज, अजमेर से पढ़ाई की, इसके बाद फुजैराह गोल्ड की स्थापना की और हिंदुस्तान जिंक के चेयरमैन के रूप में भी जिम्मेदारी निभाई। अपने पेशेवर योगदान के साथ-साथ वे सरल, संवेदनशील और मानवीय स्वभाव के लिए जाने जाते थे। पूजा बांगुर से अग्निवेश की शादी हुई थी वेदांता ग्रुप के चैयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश की शादी पूजा बांगुर से हुई थी। पूजा बांगुर श्री सीमेंट के प्रबंध निदेशक हरि मोहन बंगुर की बेटी हैं। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दो कारोबारी घराने के बच्चों की ये शादी उस जमाने की सबसे महंगी शादियों में शुमार हुई थी। पूजा ने अग्निवेश अग्रवाल से गोवा के फोर्ट अगुआडा रिसॉर्ट के एक निजी समुद्र तट पर शादी की थी। दोनों की शादी में मुंबई और कोलकाता से जेट एयरवेज के चार्टर्ड विमान से 600 से अधिक मेहमान आए थे। 2013 में बैंकर आकर्ष से हुई बहन प्रिया की शादी अग्निवेश की बहन प्रिया अग्रवाल हेब्बर हैं। उनकी शादी 2013 से बैंकर आकर्ष हेब्बर से हुई थी। उनकी एक बेटी माही है। पूजा वेदांता लिमिटेड में गैर-कार्यकारी निदेशक और हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की अध्यक्ष हैं। वह अनिल अग्रवाल फाउंडेशन की निदेशक भी हैं। उन्होंने ब्रिटेन के वारविक विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान और व्यवसाय प्रबंधन में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। प्रिया वेदांता लिमिटेड में ईएसजी, निवेशक संबंध, कॉर्पोरेट संचार, मानव संसाधन, डिजिटल और सामाजिक प्रभाव विभागों का संचालन करती हैं। अग्निवेश अग्रवाल का करियर अग्निवेश वेदांता समूह और उससे जुड़ी कंपनियों में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं। वे हिंदुस्तान जिंक के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे और 2019 में उन्होंने यह पद छोड़ दिया था। इसके अलावा, उन्होंने वेदांता द्वारा समर्थित कंपनी तलवंडी साबो पावर लिमिटेड (टीएसपीएल) में निदेशक मंडल के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया। इतना ही नहीं उन्होंने यूएई में स्थित एक बहुमूल्य धातु शोधन कंपनी, फुजैराह गोल्ड एफजेडसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक की भी जिम्मेदारी निभाई थी। इसके अलावा वे ट्विन स्टार इंटरनेशनल लिमिटेड और स्टेरलाइट डिस्प्ले टेक्नोलॉजीज सहित समूह की अन्य सहायक कंपनियों में निदेशक पद संभाले। ------------------------------------- अनिल अग्रवाल के बेटे के निधन से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे का निधन: अमेरिका में स्कीइंग के दौरान घायल हुए थे; अग्रवाल ने लिखा- जीवन का सबसे अंधकारमय दिन वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश का निधन हो गया है। उनकी उम्र केवल 49 साल थी। अग्निवेश वेदांता समूह की कंपनी तलवंडी साबो पावर लिमिटेड (TSPL) के बोर्ड में शामिल थे। अनिल अग्रवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट में जानकारी दी कि अग्निवेश अमेरिका में स्कीइंग के दौरान घायल हुए थे। पूरी खबर पढ़ें।

दैनिक भास्कर 8 Jan 2026 7:22 am

निवेश के नाम पर व्यक्ति से 35 लाख ठगे:8 बार में रकम ट्रांसफर, मुनाफे के दिखे 1.6 करोड़, निकालने गए तो ग्रुप से किया बाहर

ग्रेटर नोएडा गौर सिटी निवासी एक व्यक्ति से साइबर ठगों ने निवेश के बहाने 35 लाख रुपए ठग लिए। उन्हें वॉट्सऐप ग्रुप पर जोड़कर फर्जी ट्रेनिंग दी गई और फर्जी चोला सिक्योरिटीज कंपनी नाम का ऐप डाउनलोड कराया गया। पीड़ित से दो महिलाओं ने बातचीत कर शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए राजी कर लिया। इसके बाद उन्होंने 8 बार में 35 लाख 30 हजार रुपए ठगों के बैंक खाता में ट्रांसफर कर दिए। वहीं निवेश की रकम ऐप पर 1.6 करोड़ मुनाफा दिखाई देने लगी तो पीड़ित ने निकालने की कोशिश की। ठगों ने उनसे 20 प्रतिशत टैक्स जमा करने के लिए बोले। फिर ‌उन्होंने दक्षिण भारत की प्रसिद्ध कंपनी चोला सिक्योरिटीज के ऑफीशियल मोबाइल नंबर के कंस्टमर केयर से बात की। जहां उन्हें जानकारी मिली कि कंपनी की तरफ से कोई ऐप या इंवेस्टमेंट की सेवा नहीं दी जाती है। इसके बाद पीड़ित को ठगी के बारे जानकारी हुई । वॉट्सऐप से किया संपर्कग्रेटर नोएडा गैलेक्सी नर्य ऐवेन्यु गौर सिटी 2 निवासी शिशुपाल सिंह ने बताया कि वह प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। साथ में शेयर मार्केट में निवेश करने की रुचि भी रखते हैं। उन्हें 20 सितंबर को नवीसा सायनयम नाम की महिला ने वॉट्सऐप पर संपर्क किया और अपने एक साथी वैलायन सुमैया नाम की महिला से बातचीत कराई। अगले दिन उन्हें चोला सिक्योरिटीज नाम के वॉट्सऐप ग्रुप से जोड़ लिया गया। पहले दी ट्रेनिंग फिर ऐप डाउनलोड करायावॉट्सऐप ग्रुप पर जोड़कर पहले उनको शेयर मार्केट में निवेश करने की ट्रेनिंग दी गई। साथ ही उन्हें चोला सिक्योरिटीज कंपनी के नाम पर ऐप डाउनलोड कराया गया। झांसे में आने के बाद पीड़ित ने एक लाख रुपए निवेश कर दिए। ऐप पर मुनाफा बढ़ता देख लालच में आने के बाद 8 बार में कुल 35 लाख 30 हजार रुपए ठगों के बैंक अकाउंट में यूपीआई और अन्य माध्यम से ट्रांसफर कर दिए। 20 प्रतिशत मांगा कमीशनपीड़ित का आरोप है कि उनकी रकम ओम साई इंटरप्राइजेज करंट बैंक खाता प्राइवेट बैंक शाखा लालबाग और शाखा नारायणपुरा में गई है। वहीं पीड़ित ने ऐप पर 1.6 करोड़ मुनाफा देखने के बाद निकालने की कोशिश तो उनसे ठगों ने 20 प्रतिशत कमीशन के तौर पर रुपए मांगे। जिसके बाद पीड़ित ने कंपनी से बातचीत की, जहां कंस्टमर केयर की तरफ से जानकारी दी गई कि चोला सिक्योरिटीज कंपनी के नाम से कुछ लोग साइबर ठगी कर रहे हैं।

दैनिक भास्कर 8 Jan 2026 6:15 am

झारखंड की प्राकृतिक संपदा से रूबरू होंगे निवेशक

यह पहला अवसर होगा, जब 19 से 23 जनवरी तक दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक में झारखंड से जोहार की गूंज सुनाई देगी। झारखंड इसके जरिए क्रिटिकल मिनरल्स, खनन, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चर, इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल और ऑटोमोबाइल, अक्षय ऊर्जा, वस्त्र निर्माण, पर्यटन और वन उत्पाद जैसे क्षेत्रों में अपनी क्षमताओं को साझा करेगा। इन कदमों को मजबूती देने, झारखंड को विश्व पटल पर लाने एवं देश में अग्रणी राज्यों में झारखंड को शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री के नेतृत्व में झारखंड का प्रतिनिधिमंडल स्विट्जरलैंड स्थित दावोस में आयोजित डब्ल्यूईएफ की वार्षिक बैठक में शामिल होने जा रहा है। इसका उद्देश्य झारखंड को एक प्रमुख निवेश का गंतव्य के रूप में प्रस्तुत करना, वैश्विक उद्योग जगत के शीर्ष लोगों के साथ संवाद स्थापित करना और राज्य के फोकस एरिया में निवेश के नए अवसरों को आगे बढ़ाना है। इस दौरान बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ निवेश के प्रस्तावों पर चर्चा होगी। साथ ही झारखंड को अपॉरच्युनिटी स्टेट के रूप में प्रस्तुत करने पर विशेष फोकस रहेगा। ‘ग्रोथ इन हार्मनी विद नेचर’ थीम के साथ जुड़ेगा झारखंड इस बैठक में भारत की ओर से केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल एवं अन्य राज्यों का प्रतिनिधिमंडल भी शामिल होगा। इंडिया पवेलियन में केंद्र सरकार द्वारा झारखंड समेत देश के छह राज्यों को चुना गया है। झारखंड ग्रोथ इन हार्मनी विद नेचर के थीम के साथ इस बैठक में मौजूद रहेगा। बैठक में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल हो सकते हैं, इसके अतिरिक्त दुनिया भर के करीब 130 देशों के लगभग 3,000 प्रतिनिधि दावोस 2026 में भाग लेंगे। विश्व आर्थिक मंच 2026 का विषय ए स्पिरिट ऑफ डायलॉग और अन-लॉकिंग न्यू सोर्सेस ऑफ ग्रोथ रखा गया है, जिसके अंतर्गत वैश्विक अर्थव्यवस्था से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 8 Jan 2026 4:00 am

वेदांता संस्थापक अनिल अग्रवाल के पुत्र अग्निवेश का न्यूयॉर्क में निधन

वेदांता कंपनी के संस्थापक अनिल अग्रवाल के पुत्र अग्निवेश अग्रवाल (49) का न्यूयॉर्क में बुधवार को एक दुर्घटना में निधन हो गया

देशबन्धु 8 Jan 2026 1:48 am

वेदांता चेयरमैन अनिल अग्रवाल के पुत्र अग्निवेश नहीं रहे, वेदांता ग्रुप में शोक की लहर

Anil Agarwal son Agnivesh dies : अग्निवेश अग्रवाल का 49 साल की उम्र में न्यूयॉर्क में अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. अग्निवेश अमेरिका में स्कीइंग दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

ज़ी न्यूज़ 7 Jan 2026 10:52 pm

वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे का निधन:अमेरिका में स्कीइंग के दौरान घायल हुए थे; अग्रवाल ने लिखा- जीवन का सबसे अंधकारमय दिन

वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश का निधन हो गया है। उनकी उम्र केवल 49 साल थी। अनिल अग्रवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट में जानकारी दी कि अग्निवेश अमेरिका में स्कीइंग के दौरान घायल हुए थे। उन्हें इलाज के लिए माउंट सिनाई अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें बुधवार को कार्डियक अरेस्ट आया। अनिल अग्रवाल ने बुधवार रात करीब 10 बजे X पर पोस्ट कर बेटे के निधन की जानकारी दी। एक भावुक पोस्ट में बेटे के निधन को जीवन का सबसे अंधकारमय दिन बताया। उन्होंने लिखा कि वे अपने बेटे से किए हुए वादे को निभाते हुए अपनी कमाई का 75% समाज को लौटाएंगे। पढ़िए बेटे अग्निवेश के लिए अनिल अग्रवाल का पूरा पोस्ट अनिल अग्रवाल ने बेटे के साथ तस्वीरें शेयर की हैं... अनिल अग्रवाल ने बताया कि उनके बेटे अग्निवेश का जन्म 3 जून 1976 को पटना में हुआ था। अजमेर के मेयो कॉलेज से उसने पढ़ाई की और एक सफल पेशेवर करियर बनाया। फुजैराह गोल्ड की स्थापना में अग्निवेश ने अहम भूमिका निभाई और हिंदुस्तान जिंक के चेयरमैन भी रहे। अनिल अग्रवाल ने अपने बेटे को एक खिलाड़ी, संगीतकार और लीडर बताया, जो अपनी गर्मजोशी, विनम्रता और दयालुता के लिए जाने जाते थे। अग्निवेश 2019 तक हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के चेयरमैन रहे कॉमर्स में ग्रेजुएट अग्निवेश जिंक उत्पादक कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के 2019 तक चेयरमैन रहे। उन्होंने भारत में माइनिंग में उस समय प्रचलित तकनीक को मॉडर्न बनाया, जिसे इंटरनेशनल बेंचमार्क माना गया। उन्होंने हिंदुस्तान जिंक को विश्व की टॉप कंपनियों में स्थापित करने में अहम रोल अदा किया। इनके साथ ही वे फुजैराह गोल्ड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रहे हैं, जिसकी स्थापना 2009 में हुई थी और तब से वे अलुवर्क्स लिमिटेड के बोर्ड में शामिल थे। साथ ही वेदांता से जुड़ी पावर कंपनी के बोर्ड में भी शामिल थे। वे 1995 से 2013 तक मद्रास एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड के डायरेक्टर रहे। साथ ही 2009 से स्टरलाइट एनर्जी लिमिटेड के गैर-कार्यकारी निदेशक भी थे। इन कंपनियों में डायरेक्टर - तेंगपानी टी कंपनी लिमिटेड - ट्विन स्टार इंटरनेशनल लिमिटेड - स्टरलाइट इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड - स्टरलाइट इन्फ्रास्ट्रक्चर होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड - स्टरलाइट आयरन एंड स्टील कंपनी लिमिटेड - प्राइमेक्स हेल्थकेयर एंड रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड अब अग्निवेश के पिता और वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बारे में जानें... जन्म पटना में हुआ, परिवार की जड़ें राजस्थान में मेटल किंग के नाम से मशहूर अनिल अग्रवाल के परिवार की जड़ें राजस्थान में रही हैं। उनके पिता मारवाड़ी समाज से थे, जो कारोबार के सिलसिले में बिहार चले गए थे। अनिल अग्रवाल का जन्म 1954 में पटना में हुआ। अनिल की शुरुआती पढ़ाई पटना में ही हुई। पिता की छोटी सी दुकान, आमदनी भी सीमित थी अनिल अग्रवाल के पिता द्वारका प्रसाद अग्रवाल पटना में एल्युमिनियम कंडक्टर की एक छोटी सी दुकान चलाते थे। पिता की आमदनी बहुत ज्यादा नहीं थी। अनिल अग्रवाल चार भाई-बहन थे। वे सरकारी स्कूल में पढ़े, इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए उन्हें पटना से बाहर जाना था, लेकिन उन्होंने तय किया कि वे पिता के बिजनेस में हाथ बटाएंगे। 9 बिजनेस फेल हुए, फिर वेदांता की स्थापना की पटना में पिता के साथ कुछ साल काम करने के बाद अनिल का मन बाहर जाने का हुआ। 19 साल की उम्र में वे पटना से मुंबई आ गए। साथ में था एक टिफिन बॉक्स और बिस्तर। अनिल ने पिता को बिजनेस करते देखा था, इसलिए उन्हें नौकरी की दुनिया पसंद नहीं आई। मुंबई में उन्होंने 9 बिजनेस शुरू किए, लेकिन सभी फेल रहे। इसके बाद उन्होंने वेदांता की स्थापना की। ​​​​​​अब जानिए वेदांता के एंपायर बनने की कहानी वेदांता आज जिंक, लेड, एल्युमिनियम और सिल्वर बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। इसके फाउंडर अनिल अग्रवाल इंडिया के मेटल मैन के नाम से जाने जाते हैं। लेकिन उनका सफर चुनौतियों से भरा रहा है। छोटे-छोटे धंधे में हाथ आजमाया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली मुंबई आने के बाद कुछ साल तक अनिल अलग-अलग धंधे में हाथ आजमाते रहे। कुछ समय तक कबाड़ी का भी बिजनेस किया। कैंब्रिज में एक बार बोलते हुए उन्होंने बताया था कि मेरे शुरुआती 30 साल संघर्ष में बीते। सालों तक डिप्रेशन में रहा। उसके बाद मुंबई में एक घर लिया। फिर पत्नी और बेटे को भी बुला लिया। कैंब्रिज में स्पीच के दौरान अनिल ने पत्नी की तारीफ करते हुए कहा था कि उन्होंने उस छोटे से मकान को घर बना दिया। एक बार सोशल मीडिया पर अनिल ने बताया था, 'मैंने बहुत उम्मीदों से पहली कंपनी खरीदी, लेकिन कोई खास फायदा नहीं हुआ। दस साल बहुत मुश्किल हालातों में गुजरे। इसके बाद 1976 में शमशेर स्टर्लिंग केबल कंपनी खरीदी। तब मेरे पास वर्कर्स को सैलरी देने और रॉ मटेरियल खरीदने के लिए पैसे नहीं थे। दिन-दिन भर मैं पेमेंट क्लियर कराने के लिए बैंकों के चक्कर काटता था। इसके बाद मैंने अलग-अलग फील्ड में 9 बिजनेस शुरू किए। हर बिजनेस में असफलता मिली, लेकिन मैंने हार नहीं मानी।' इसके बाद 1976 में अनिल ने एक नई कंपनी शुरू की और नाम रखा वेदांता रिसोर्सेज। शुरुआत में ही इस बिजनेस में उन्हें फायदा होने लगा। इसका इस्तेमाल उन्होंने दूसरी कंपनियों का अधिग्रहण करने में किया। 1993 में उन्होंने औरंगाबाद में एल्युमिनियम शीट्स और फॉइल्स बनाने का प्लांट लगाया। साथ ही वेदांता भारत की पहली कॉपर रिफाइनरी प्राइवेट कंपनी बन गई। सरकार के एक फैसले ने अनिल अग्रवाल को भारत का ‘मेटल किंग’ बना दिया 2001 में भारत सरकार ने प्राइवेट कंपनियों को सरकारी कंपनियों में हिस्सेदारी का ऑफर दिया। तब वेदांता रिसोर्सेज ने भारत एल्युमिनियम कंपनी में 51% शेयर खरीद लिया। यह सौदा 551.50 करोड़ रुपए में हुआ। अगले ही साल वेदांता ने हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड में 65% हिस्सेदारी खरीद ली। इस तरह वेदांता रिसोर्सेज दो पब्लिक सेक्टर कंपनियों में आधे से ज्यादा शेयर की हिस्सेदार बन गई। कहा जाता है कि जब इन दोनों कंपनियों में वेदांता ने हिस्सेदारी खरीदी तब इनकी हालत अच्छी नहीं थी। दोनों ही माइनिंग कंपनियां थीं। वेदांता का भी इसी सेक्टर में बिजनेस था। ऐसे में, अनिल अग्रवाल के इस फैसले से वेदांता को खूब फायदा हुआ। यहीं से मेटल प्रोडक्शन सेक्टर में अनिल अग्रवाल स्थापित हो गए। उन्हें भारत का ‘मेटल मैन’ कहा जाने लगा। पहली भारतीय फर्म जो लंदन स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हुई 2001 में वेदांता की सिस्टर कंपनी स्टरलाइड इंडस्ट्रीज, ब्रोकर हर्षद मेहता के साथ शेयर प्राइज के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में फंस गई। इसमें BPL और विडियोकॉन जैसी कंपनियां भी शामिल थीं। शेयर बाजार में नियम-कानूनों को देखने वाली संस्था सिक्योरिटीज एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी SEBI ने तब स्टरलाइट इंडस्ट्रीज को कैपिटल मार्केट में बैन कर दिया। 2003 में अनिल अग्रवाल लंदन चले गए। यहां कंपनी को नए नाम वेदांता रिसोर्सेज नाम से खड़ा किया। इसी साल उन्होंने वेदांता रिसोर्सेज को लंदन स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट किया। यह पहली बार था जब कोई भारतीय कंपनी लंदन स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हुई थी। इसके बाद दूसरी और भी भारतीय कंपनियां लंदन स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हुईं। अनिल अग्रवाल को ऑफरिंग से करीब 7 हजार करोड़ रुपए का फायदा भी हुआ।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 10:52 pm

महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप मामले में ED की कार्रवाई:सौरभ चंद्राकर सहित आरोपियों की 92 करोड़ की संपत्ति जब्त, अब तक 13 लोग हुए गिरफ्तार

महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप (Mahadev App) मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य प्रमोटर सौरभ चंद्राकर सहित कई आरोपियों की करीब 92 करोड़ रुपए की ताजा संपत्तियां अस्थायी रूप से जब्त की हैं। ED ने बताया कि 74.28 करोड़ रुपए से ज्यादा के बैंक डिपॉजिट परफेक्ट प्लान इन्वेस्टमेंट LLC और एक्सिम जनरल ट्रेडिंग – GZCO में थे। ये कंपनियां सौरभ चंद्राकर, अनिल कुमार अग्रवाल और विकास छपरिया से जुड़ी हैं। इसके अलावा, 17.5 करोड़ रुपए की संपत्तियां दुबई स्थित कथित हवाला ऑपरेटर और Skyexchange.com से जुड़े गगन गुप्ता की भी जब्त की गई हैं। UAE में बताए जा रहे हैं सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल महादेव ऐप को सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने प्रमोट किया था। दोनों छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं और फिलहाल संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में बताए जा रहे हैं। भारत सरकार उनकी प्रत्यर्पण (Extradition) की कोशिश कर रही है। ED ने बताया कि महादेव ऑनलाइन बुक (MOB) ऐप और Skyexchange.com के जरिए अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी और जाली (रिग्ड) गेम्स के माध्यम से ग्राहक का हारना तय किया जाता था। इस अवैध कमाई को हवाला नेटवर्क, ट्रेड-बेस्ड मनी लॉन्ड्रिंग और क्रिप्टो एसेट्स के जरिए विदेश भेजा गया और बाद में FPI (Foreign Portfolio Investment) के नाम पर भारतीय शेयर बाजार में निवेश कराया गया। ED ने एक बड़े कैशबैक रैकेट का भी खुलासा किया है। इसमें FPI कंपनियां भारतीय लिस्टेड कंपनियों में भारी निवेश करती थी और बदले में कंपनियों के प्रमोटरों को निवेश की 30–40% रकम नकद लौटानी पड़ती थी। ED का दावा है कि गगन गुप्ता को सलासर टेक्नो इंजीनियरिंग और टाइगर लॉजिस्टिक्स जैसी कंपनियों से जुड़े सौदों में कम से कम 98 करोड़ रुपए का फायदा मिला। ED ने अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया अब तक ED ने इस मामले में 5 चार्जशीट दाखिल की हैं, 13 लोगों को गिरफ्तार किया है और करीब 2,600 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त या अटैच की है। एजेंसी का कहना है कि इस पूरे मामले में छत्तीसगढ़ के कई हाई-प्रोफाइल नेता और अफसर भी जांच के घेरे में हैं। ED के अनुसार, महादेव ऐप एक ‘अंब्रेला सिंडिकेट’ की तरह काम करता था, जो अवैध बेटिंग वेबसाइट्स के लिए यूजर जोड़ने से लेकर मनी लॉन्ड्रिंग तक की पूरी व्यवस्था करता था।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 10:44 pm

क्या है India-EFTA TEPA, जिससे भारत में होगा 100 अरब डॉलर का निवेश, समझें मोदी सरकार के प्लान की ABCD

Piyush Goyal: बुधवार को केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने यूरोपीय देश लिकटेंस्टीन की पहली यात्रा की. इस दौरान उन्होंने वहां के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की और आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के साथ भारत-ईएफटीए व्यापार और आर्थिक साझेदारी समझौते (TEPA) के पर चर्चा की.

ज़ी न्यूज़ 7 Jan 2026 10:42 pm

बाजार में 'हाहाकार' या सिर्फ मुनाफावसूली? जानिए बाजार की गिरावट के पीछे के गुप्त कारण

भारतीय शेयर बाजार में आज सतर्कता का माहौल देखने को मिला, जहां सेंसेक्स और निफ्टी में मुनाफावसूली के कारण कमजोरी रही। वैश्विक संकेत, तकनीकी स्तर और मूल्यांकन को लेकर निवेशकों की नजर अहम संकेतों पर टिकी रही।

प्रातःकाल 7 Jan 2026 8:00 pm

NRI Day 2026: क्यों मनाया जाता है ये दिन? जानिए 9 जनवरी का इतिहास और NRI निवेश का महत्व

प्रवासी भारतीय दिवस 2026 हर साल 9 जनवरी को विदेशों में बसे भारतीयों के योगदान को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है। यह दिन NRI समुदाय की उपलब्धियों, आर्थिक निवेश और सांस्कृतिक भागीदारी को रेखांकित करता है और भारत और प्रवासियों के बीच मजबूत संबंधों को बढ़ाता है।

प्रातःकाल 7 Jan 2026 7:03 pm

Share Market: बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, क्या हैं बड़ी वजहें? एक्सपर्ट ने बताया कब और कहां करें निवेश

Stock Market: दुनिया में बढ़ते Geopolitical issues को लेकर चिंताओं के कारण अस्थिरता के बीच भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को लगातार तीसरे सत्र में गिरावट जारी रही. बाजार बंद होने पर सेंसेक्स 102.20 अंक या 0.12% गिरकर 84,961.14 पर और निफ्टी 37.95 अंक या 0.14% गिरकर 26,140.75 पर बंद हुआ.

ज़ी न्यूज़ 7 Jan 2026 6:35 pm

AI निगल जाएगा 2 लाख बैंक कर्मियों की रोजी-रोटी? मॉर्गन स्टेनली ने दी चेतावनी, कैसा होगा आने वाला साल

मॉर्गन स्टेनली ने चेतावनी दी है कि 2030 तक यूरोप में 2 लाख बैंकिंग नौकरियां AI और ऑटोमेशन के कारण खतरे में हैं, वैश्विक शेयर बाजार में गिरावट की संभावना और क्रिप्टोकरेंसी पर दबाव बना हुआ है। भारत के निवेशक इस वैश्विक वित्तीय अस्थिरता में भी अवसर देख रहे हैं।

प्रातःकाल 7 Jan 2026 5:50 pm

यमुनानगर में व्यापारी से 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी:ट्रेडिंग कंपनी में किया था निवेश; आरोपी महाराष्ट्र का रहने वाला

साइबर बदमाश ने यमुनानगर के एक व्यापारी से फर्जी ट्रेडिंग कंपनी बनाकर 10 लाख रुपए ठग लिए हैं। आरोपी ने पीड़ित को तीन गुना रिटर्न देने का लालच दिया और फिर कंपनी का सॉफ्टवेयर ही बंद कर दिया। पीड़ित ने आरोपी से जब इन्वेस्ट की हुई रकम वापिस मांगी तो उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर बिलासपुर थाना पुलिस ने आरोपी अनिरुद्ध अन्नत दलवी निवासी मुंबई, महाराष्ट्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पंजाब में हुई थी आरोपी से मुलाकात पुलिस को दी शिकायत में राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी अनिरुद्ध अन्नत दलवी ने 'ए स्क्वायर वर्ल्ड ट्रेडिंग कंपनी' नाम से एक फर्जी कंपनी चलाई थी। जिसके बारे में उसे अपने किसी जानकार से पता चला था। राजेश कुमार का कहना है कि अक्टूबर 2024 में डेरा बस्सी (पंजाब) में आरोपी अनिरुद्ध से उसकी मुलाकात हुई, जहां आरोपी ने कंपनी के बारे में जानकारी दी और निवेश पर 150 दिनों में तीन गुना रिटर्न देने का वादा किया। रकम लेकर कंपनी का सॉफ्टवेयर किया बंद शिकायत के अनुसार, आरोपी के झांसे में आकर राजेश कुमार ने विभिन्न तारीखों पर कुल 10,02,000 रुपए का निवेश किया। निवेश के कुछ दिन बाद उसे पता चला कि फरवरी 2025 के अंतिम सप्ताह में आरोपी ने कंपनी का सॉफ्टवेयर बंद कर दिया, जिससे उसे बड़ा झटका लगा। राजेश कुमार ने बताया कि उसने अपनी मेहनत की कमाई इस कंपनी में लगाई थी, लेकिन आरोपी भाग गया। जब पीड़ित ने फोन पर संपर्क किया, तो आरोपी ने पहले कंपनी दोबारा शुरू करने और पैसे लौटाने का आश्वासन दिया, लेकिन 6-7 महीने बीत जाने के बाद भी कुछ नहीं किया। आरोपी बोला- बड़े लोगों से भी हड़पे पैसे राजेश का आरोप है कि अब आरोपी पैसे मांगने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी देता है। आरोपी का यह भी कहना है कि उसने बड़े लोगों और अधिकारियों के पैसे भी हड़पे हैं वो भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाए हैं। बिलासपुर थाने से मामले में जांच अधिकारी एसआई नरेश पाल बताया कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित की रकम वापस दिलाने के प्रयास किए जाएंगे।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 5:24 pm

अहमदाबाद: चांदी के निवेश में 30 करोड़ की महाठगी, सौ साल पुराने भरोसे का कत्ल कर फरार हुए पिता-पुत्र

गुजरात के अहमदाबाद (ढोलका) में चांदी निवेश के नाम पर 30 करोड़ रुपये की बड़ी धोखाधड़ी का पर्दाफाश हुआ है। सौ साल पुराने जूलरी प्रतिष्ठान के मालिक घनश्याम सोनी और उनके बेटों यश व दीप ने 56 निवेशकों को भारी मुनाफे का लालच देकर ठगा और फरार हो गए। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। इस पोंजी स्कीम ने व्यापारिक जगत में हड़कंप मचा दिया है।

प्रातःकाल 7 Jan 2026 4:43 pm

सोनीपत में 1.20 करोड़ की ठगी करने वाला गिरोह काबू:शेयर मार्केट में मुनाफे का जाल बिछाया; 29 लाख रुपए फ्रीज कराए

सोनीपत पुलिस ने शेयर बाजार में निवेश के नाम पर मोटा मुनाफा कमाने का सपना दिखाकर लोगों की मेहनत की कमाई डकारने वाले एक बड़े अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने पंजाब और मध्य प्रदेश में छापेमारी कर इस गिरोह के चार सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने एक फर्जी वेबसाइट और व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए सोनीपत के एक व्यक्ति से करीब 1 करोड़ 20 लाख 85 हजार 89 रुपए की धोखाधड़ी की थी। पुलिस आयुक्त ममता सिंह (IPS) और पुलिस उपायुक्त (साइबर) कुशल पाल सिंह के मार्गदर्शन में हुई इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ASI रविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने शुभम (निवासी फतेहाबाद, हाल जीरकपुर, मोहाली, पंजाब), परविन्द्र (निवासी मानसा, पंजाब), जसप्रीत (निवासी मानसा, पंजाब) और संजय (निवासी इंदौर, मध्य प्रदेश) को गिरफ्तार किया है। व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ कर फंसाया पुलिस के अनुसार, 3 नवम्बर 2025 को जिला सोनीपत निवासी एक व्यक्ति ने थाना साइबर सोनीपत में शिकायत दर्ज कराई कि उनके मोबाइल पर आए एक अंजान लिंक पर क्लिक करने के उपरांत उन्हें F4-Reliance Wealth Academy नामक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ दिया गया। वहां अदविका नामक व्यक्ति ने स्वयं को Reliance Securities से जुड़ा कर्मचारी बताते हुए शेयर मार्केट में बड़ा मुनाफा दिलाने का लालच दिया। 1 करोड़ 20 लाख जमा कराने के बाद धमकी प्राइमरी मार्केट, शेयर ट्रेडिंग एवं आईपीओ के नाम पर शिकायतकर्ता से विभिन्न बैंक खातों में कुल ₹1,20,85,089/- जमा करवाए गए। इसके बाद आरोपियों ने नकली शेयर आवंटन दिखाते हुए और अधिक राशि जमा करवाने का दबाव बनाया तथा रकम न देने पर फंड फ्रीज करने की धमकी दी। शिकायतकर्ता द्वारा पैसे लौटाने का अनुरोध करने पर भी आरोपियों ने रकम वापस करने से मना कर दिया। जांच में यह सम्पूर्ण प्रकरण फर्जी वेबसाइट एवं फर्जी दस्तावेजों के आधार पर की गई साइबर ठगी पाया गया, जिस पर थाना साइबर सोनीपत में भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया गया। पुलिस ने शिकायत मिलते ही जुटाए सबूत थाना साइबर सोनीपत के प्रभारी इंस्पेक्टर बसंत कुमार ने अपनी टीम (ASI जोगेन्द्र, मुख्य सिपाही गुलशन, EHC विनोद, सिपाही नवीन एवं SPO दिनेश) के साथ कार्यवाही करते हुए ठगों के बारे में जानकारी एकत्रित की और इस गिरोह का भंडाफोड़ किया। चारों साइबर ठगों को पंजाब एवं मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। ये हुआ बरामद पुलिस ने ठगी की गई राशि में से 29 लाख 32 हजार रुपए बैंक में फ्रीज करवाए। ठगों से 9,000 रुपए, वारदात में प्रयोग किए गए 4 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस बैंक खातों से अब तक 53 हजार 500 रुपए की रिकवरी कर चुकी है।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 4:40 pm

विदेशी भागे तो देसी निवेशकों ने बाजार को संभाला, म्यूचुअल फंड बना बाजार का असली हीरो

विदेशी निवेशकों ने वजहां बीते साल भारतीय बाजार से मुंह मोड़ा तो वहीं घरेलू निवेशकों ने बाजार को संभाले रखा. वर्ष 2025 में देश के प्रमुख घरेलू संस्थागत निवेशकों ने अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी संपत्तियों में 12 से 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी दर्ज की.

ज़ी न्यूज़ 7 Jan 2026 3:42 pm

Share Market: लगातार तीसरे दिन लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स करीब 200 अंक फिसला

वैश्विक बाजार के मिले-जुले संकेतों के बीच भारती शेयर बाजार के प्रमुख बेंचमार्क बुधवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ खुले.

ज़ी न्यूज़ 7 Jan 2026 12:56 pm

क्रिप्टो और AI निवेश के नए ट्रेंड क्या हैं? CES 2026 में कैम चल रहा है क्या?

CES 2026 में AI और क्रिप्टो निवेश दोनों ही चर्चित विषय बने हुए हैं। NVIDIA और अन्य टेक कंपनियों द्वारा AI-चिप, फिजिकल AI और रोबोटिक्स जैसे नवाचार पेश किए गए हैं, वहीं ब्लॉकचेन और क्रिप्टोकरेंसी में AI-संचालित निवेश ट्रेंड भविष्य में निवेश के नए अवसर पैदा कर रहे हैं।

प्रातःकाल 7 Jan 2026 9:18 am

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव और सोने की चमक के बीच, क्या बढ़ती बाजार अस्थिरता के बीच समझदार निवेशक अपना निवेश बदल रहे हैं?

वैश्विक शेयर बाज़ारों में बढ़ती अस्थिरता और सोने की कीमतों में मजबूती ने निवेशकों का ध्यान खींचा है। बदलते आर्थिक संकेतों के बीच यह सवाल उठ रहा है कि क्या स्मार्ट मनी जोखिम भरे शेयरों से हटकर सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर बढ़ रही है।

प्रातःकाल 7 Jan 2026 6:05 am

शेयर मार्केट में निवेश का झांसा, ओडिशा के कारोबारी से रायपुर में 2 करोड़ की ठगी

शेयर मार्केट में निवेश पर बड़े मुनाफे का झांसा देकर ओडिशा के कारोबारी से 2 करोड़ रुपए की ठगी की गई है। मैसेंजर प्लेटफॉर्म पर कारोबारी एक ग्रुप से जुड़ा, जहां शेयर मार्केट में निवेश से संबंधित जानकारियां मिलने लगीं। कारोबारी ने शुरुआत में 1 लाख निवेश किए। इसके एवज में कारोबारी को 13 लाख रुपए का मुनाफा दिया गया। इससे कारोबारी झांसे में आ गया। इसके बाद ठगों ने कहा कि 2 करोड़ रुपए निवेश करने पर पांच दिन में 40 लाख रुपए का मुनाफा मिलेगा। इस ऑफर के साथ ही कारोबारी ठगों के झांसे में आ गया और 2 करोड़ रुपए निवेश कर दिया। इसके लिए कारोबारी को रायपुर बुलाया गया और फाफाडीह के पास उनसे कैश में पैसे लिए गए। कारोबारी रकम देकर वापस चला गया। इसके बाद न तो मुनाफा मिला और न ही मूल रकम वापस मिली। कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने जांच के बाद ठगी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि ओडिशा निवासी नेमीचंद जैन का बड़ा कारोबार है। कुछ माह पहले नेमीचंद के मोबाइल पर एक लिंक आया था। उसे खोलने पर वह टेलीग्राम के एक ग्रुप से जुड़ गया। ग्रुप में ही टाटा कंसन्टेंसी कंपनी में निवेश से संबंधित मैसेज आने लगे। कुछ लोग लाखों और करोड़ों रुपए का मुनाफा मिलने का मैसेज भी डालने लगे। इसी दौरान कारोबारी के पास अर्चना अग्रवाल, हर्ष, विकास साहू, सुनीता नंदा, अजय त्रिपाठी, अजित पात्रा का फोन आने लगे। नेमीचंद से शुरुआत में 1 लाख निवेश कराए गए और बदले में उन्हें 13 लाख रुपए का मुनाफा दिया गया। शेयर मार्केट में निवेश पर मुनाफे की गारंटी नहीं साइबर एक्सपर्ट मोहित साहू के अनुसार शेयर मार्केट में निवेश पर मुनाफे की कोई गारंटी नहीं होती। शेयरों के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव होता रहता है और बाजार की स्थिति के अनुसार मुनाफा या नुकसान होता है। यदि कोई व्यक्ति मोटे मुनाफे की गारंटी देकर निवेश कराने की बात करता है तो यह ठगी हो सकती है। शेयर मार्केट में निवेश हमेशा डीमैट अकाउंट के जरिए या रजिस्टर्ड ट्रेडर के माध्यम से करना चाहिए। इसमें कभी भी कैश में निवेश नहीं होता है।

दैनिक भास्कर 7 Jan 2026 4:00 am

'शहरों के आसपास प्लान के आधार पर हो काम':CM बोले- निकायों की आर्थिक स्थिति करें मजबूत, शहरों में बढ़ाएं निजी निवेश

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि नगरीय निकायों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में निजी निवेश को बढ़ाने, नागरिक सेवा में सूचना प्रौद्योगिकी बेस्ड तकनीकी के अधिकतम उपयोग, अर्बन मोबिलिटी तथा ई-वाहन के उपयोग को प्रोत्साहित करने पर विशेष ध्यान दिया जाए। 'नमामि नर्मदे परियोजना' पर कार्य आरंभ कर नर्मदा नदी तट की नगरीय बसाहटों के अपशिष्ट प्रबंधन, पर्यावरणीय सुधार और री साइकिल किए गए जल के दोबारा उपयोग के लिए कार्य योजना बनाई जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ये बातें अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी की संचालक मंडल बैठक में कहीं। उन्होंने कहा कि सभी नगरीय निकायों में जलापूर्ति और सीवरेज व्यवस्थाओं के प्रति विशेष रूप से सजगता और सतर्कता बरती जाए ताकि इंदौर जैसी स्थिति दूसरे शहरों में न बनने पाए। बैठक में कंपनी के प्रबंधकीय, वित्तीय और लेखा परीक्षा तथा अंकेक्षण संबंधी विषयों पर विचार-विमर्श कर आवश्यक निर्णय लिए गए। कम्पनी में खुलेंगे चार नए सेक्शनमुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रदेश में शहरी विकास के लिए म.प्र. अर्बन डेवलपमेंट कंपनी में 4 स्वतंत्र व्यावसायिक प्रभागों के गठन के प्रस्ताव पर सहमति प्रदान की गई। इसमें परिसंपत्ति प्रबंधन और पीपीपी मोड, सूचना प्रौद्योगिकी, शहरी गतिशीलता और नमामि नर्मदे तथा हरित एवं नदी संरक्षण के लिए प्रभागों का गठन प्रस्तावित है। परिसंपत्ति प्रबंधन और पीपीपी प्रभाग के अंतर्गत नगरीय निकायों को आत्मनिर्भर बनाने, जन हित कार्यों में निजी निवेश को प्रोत्साहित करने, वित्तीय अनुशासन, नीति आयोग तथा अन्य संबद्ध विभागों से समन्वय तथा मेट्रोपोलिटन एरिया डेवलपमेंट प्लानिंग को प्राथमिकता से लिया जाएगा। इसमें सोलर प्रोजेक्ट्स, हरित बांड, अप्रयुक्त परिसंपत्तियों के वैकल्पिक उपयोग जैसे नवाचार भी प्रस्तावित हैं। सूचना प्रौद्योगिकी प्रभाग के अंतर्गत ई-नगर पालिका प्रणाली, सीसीटीवी-जीआईएस आधारित निगरानी व्यवस्था, नागरिक सेवा प्लेटफार्म के उन्नयन, टोल संग्रह ई-पोर्टल एवं ऑनलाइन राजस्व संग्रहण जैसी स्मार्ट सिटी प्रणालियां संचालित की जाएंगी। बैठक में बताया कि शहरी गतिशीलता प्रभाग के अंतर्गत मध्यप्रदेश ईवी पॉलिसी क्रियान्वयन, मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट हब, रोपवे, मल्टी लेवल पार्किंग, सार्वजनिक साइकिल सेवा, सिटी मोबिलिटी प्लान तथा ई-वाहन चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण किया जाएगा। मास्टर प्लान बनाकर योजनाएं पूरा कराएंमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश के नगरीय निकायों के आस-पास के क्षेत्रों के नियोजित विकास के लिए योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने नर्मदा और तापी नदी के सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व को देखते हुए नदियों के समग्र और सर्वांगीण विकास के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि 'नमामि गंगे' के समान 'नमामि नर्मदे परियोजना' का क्रियान्वयन सभी संबंधित विभाग समंवित रूप से करें। इसमें नगरीय विकास एवं आवास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विभाग, उद्योग विभाग, वन एवं पर्यावरण विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है।

दैनिक भास्कर 6 Jan 2026 6:14 pm

कैथल के व्यक्ति से 11.17 लाख की ठगी:म्यूचुअल फंड में निवेश का झांसा दिया, बिहार के रहने वाले दो आरोपी अरेस्ट

कैथल में थाना साइबर क्राइम पुलिस ने 11 लाख 17 हजार की ठगी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक व्यक्ति से म्यूचुअल फंड में निवेश का झांसा देकर रुपए हड़पे थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान नया गांव जिला पटना, बिहार निवासी मुन्ना कुमार व संदलपुर जिला पटना, बिहार निवासी अश्वनी कुमार के रूप में हुई है। सेक्टर-20 कैथल निवासी रोहताश कुमार की शिकायत अनुसार 17 मार्च 2025 को उसे वॉट्सऐप ग्रुप आईसीआईसीआई सिक्योरिटी वाई-4 में जोड़ा गया। ग्रुप में लगातार म्यूचुअल फंड में निवेश से भारी मुनाफे के मैसेज भेजे जाते थे और आईसी डायरेक्ट नामक एप डाउनलोड करने को कहा गया। जिससे उसने एप डाउनलोड करने के बाद 19 मार्च 2025 को सबसे पहले 10 हजार रुपए बैंक खाता में ट्रांसफर किए। अलग-अलग समय में रुपए लिए इसके बाद 24 मार्च 2025 को भरोसा दिलाने के लिए ठगों ने उसके खाते में 10,650 रुपए वापस भेज दिए। 26 मार्च 2025 को पीड़ित ने दोबारा 10,000 रुपए और फिर 50,000 रुपए निवेश किए। 28 मार्च 2025 को उसने 34,000 रुपए और 50,000 रुपए अलग-अलग खातों में ट्रांसफर किए। 5 अप्रैल 2025 को 50,000 रुपए उसके खाता में भेजे। इसके बाद जब पीड़ित ने रकम निकालने की कोशिश की तो ठगों ने टैक्स के नाम पर और पैसे मांगे। 28 अप्रैल 2025 को पीड़ित ने 3 लाख 85 हजार 200 रुपए टैक्स के नाम पर जमा करवा दिए। पैसे न देने पर ग्रुप से हटाया 8 मई 2025 को आईसीआईसीआई सिक्योरिटी लिमिटेड की मोहर लगे फर्जी पत्र दिखाकर उससे 3,79,327 रुपए यूको बैंक खाते में ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद ठगों ने और 8 लाख 50 हजार रुपए की मांग की। पैसे न देने पर पीड़ित को वॉट्सऐप ग्रुप से हटा दिया गया। तभी उसे ठगी का एहसास हुआ। कुल मिलाकर उसके साथ से 11 लाख 17 हजार 527 रुपए की साइबर ठगी की गई। पुलिस प्रवक्ता प्रवीन श्योकंद ने बताया कि साइबर ठगी में दोनों आरोपियों के बैंक खाते प्रयोग किए गए थे। दोनों आरोपी न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए हैं।

दैनिक भास्कर 6 Jan 2026 4:33 pm

करनाल के युवक से 16.82 लाख ठगे:ट्रेडिंग के नाम पर निवेश का झांसा, वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ा, फर्जी ट्रेडिंग ऐप इंस्टॉल कराया

करनाल में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर एक युवक से 16.82 लाख रुपए की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़कर पहले निवेश के लिए प्रेरित किया गया, फिर एक फर्जी ट्रेडिंग एप्लिकेशन इंस्टॉल करवाई गई। इसके बाद अलग-अलग तिथियों में कई बैंक खातों और यूपीआई आईडी पर पैसे ट्रांसफर कराए गए। ठगी का एहसास होने पर युवक ने साइबर क्राइम पोर्टल और थाना साइबर क्राइम करनाल में शिकायत दी, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। वॉट्सऐप पर जोड़ा गया शेयर मार्केट ग्रुप करनाल के नेवल निवासी अमन को बीती 7 नवंबर को एक वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया। ग्रुप का नाम JIOZ ARES लर्निंग ग्रुप था, जिसे शेयर मार्केट से जुड़ा ग्रुप बताया गया। इसके बाद वॉट्सऐप के माध्यम से लगातार शेयर ट्रेडिंग को लेकर बातचीत होती रही और मुनाफे का लालच दिया गया। लिंक भेजकर मोबाइल में ट्रेडिंग ऐप इंस्टॉल 03 दिसंबर को एक लिंक भेजकर अमन कुमार के मोबाइल में ARES DIVERSIFIED कंपनी के नाम से ट्रेडिंग एप्लिकेशन इंस्टॉल करवाई गई। ऐप के जरिए निवेश दिखाया गया और अलग-अलग खातों में पैसे डालने के लिए कहा गया। एक्सिस बैंक खाते से शुरू हुआ निवेश 10 दिसंबर को अमन ने अपने एक्सिस बैंक खाते से 50 हजार रुपए एक खाते में आईएमपीएस के जरिए ट्रांसफर किए। रिसीवर का नाम XEHAAN कैपिटल सर्विस बताया गया। 11 दिसंबर को इसी खाते में फिर 50 हजार रुपए ट्रांसफर किए गए। अलग-अलग तारीखों में लाखों रुपए किए ट्रांसफर 12 दिसंबर को 1 लाख रुपए एनईएफटी के जरिए ट्रांसफर किए गए। 15 दिसंबर को 5 लाख रुपए एनईएफटी से भेजे गए। इसी दिन 1 लाख रुपए और भेजे गए। 19 दिसंबर को 1 लाख रुपए यूपीआई आईडी बालाजी ट्रेडर्स पर भेजे गए। उसी दिन 50 हजार रुपए एक्सिस बैंक राठ, उत्तर प्रदेश के खाते में ट्रांसफर किए गए। अन्य बैंकों के खातों में भी डाली गई रकम 24 दिसंबर को 2.50 लाख रुपए एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, वीकेआई जयपुर स्थित उमेश क्रॉकरी लिमिटेड के खाते में डाले गए। इसके बाद 29 दिसंबर को 58 हजार रुपए निकलवाए गए। 01 जनवरी को फिर से 5.40 लाख रुपए इसी एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के खाते में ट्रांसफर किए गए। कुल 16.82 लाख की ठगी, शिकायत दर्ज इन सभी लेनदेन में कुल 16.82 लाख रुपए की साइबर धोखाधड़ी की गई। पीड़ित ने 02 जनवरी को साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद थाना साइबर क्राइम करनाल में मामला दर्ज किया गया। शिकायत के आधार पर अभियोग दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि पुलिस तकनीकी साक्ष्यों और बैंक ट्रांजैक्शन के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी है।

दैनिक भास्कर 6 Jan 2026 3:52 pm

पूर्व प्रधान के बेटे ने अपने घर से गहने चुराए:धौलाना में 95 हजार का लोन, शेयर बाजार में निवेश किया

हाफिजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में पूर्व प्रधान के पुत्र ने अपने ही घर से गहने चुराकर बैंक से 95 हजार रुपये का लोन लिया। उसने यह राशि शेयर बाजार में निवेश कर दी। बाद में युवक ने गहने चोरी होने की झूठी सूचना पुलिस को दी, लेकिन सख्ती से पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। युवक ने लगभग 15 दिन पहले घर से गहने चुराए थे। इन गहनों को बैंक में रखकर उसने 95 हजार रुपए का ऋण लिया और उसे शेयर बाजार में लगा दिया। सोमवार रात उसने घर में रखी अलमारी और सेफ का सामान बिखेर दिया, ताकि चोरी का नाटक रचा जा सके। सुबह युवक ने परिजनों को गहने चोरी होने की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रवीन कुमार पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच और बातचीत के दौरान पुलिस को युवक पर चोरी का संदेह हुआ। पुलिस युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आई और उससे कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ में युवक ने स्वीकार किया कि उसने ही घर से गहने चुराकर बैंक से 95 हजार रुपए का लोन लिया था और उसे शेयर बाजार में निवेश किया था। उसने यह भी बताया कि किसी को उस पर शक न हो, इसलिए उसने घर में सामान बिखेरकर चोरी की झूठी अफवाह फैलाई थी। थाना प्रभारी प्रवीन कुमार ने बताया कि पुलिस जांच में गहने चोरी होने का मामला झूठा पाया गया है।

दैनिक भास्कर 6 Jan 2026 11:39 am

यमुनानगर में फ्लैट निवेश के नाम पर डेढ़ करोड हड़पे:एक करनाल कोर्ट से भगौड़ा घोषित; जीरकपुर-मोहाली के दो बिल्डरों पर FIR

यमुनानगर जिले में फ्लैट दिलाने के नाम पर डेढ़ करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का गंभीर मामला सामने आया है। आर्थिक अपराध शाखा की जांच के बाद थाना सढौरा में जीरकपुर और मोहाली के दो आरोपी बिल्डरों के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित के अनुसार एक आरोपी पर पहले से आपराधिक केस दर्ज है और वह करनाल कोर्ट से भगौड़ा भी घोषित हो चुका है। पुलिस केस दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। डेढ़ करोड़ लेकर कब्जा दिलाने का दावा सढौरा थाना पुलिस को दी शिकायत में राजीव कुमार पुत्र रामचंद्र निवासी मोहल्ला मिर्जा वार्ड नंबर 17 यमुनानगर ने बताया कि वर्ष 2022 से उसका संपर्क आरोपियों से था। उसके साले शुभम बेदी के माध्यम से उसकी जान-पहचान अमित दुआ और इंद्रजीत से हुई, जो जीरकपुर और मोहाली में रियल एस्टेट का काम करते हैं। जुलाई 2023 में आरोपियों ने एक नए प्रोजेक्ट में फ्लैट दिलाने का झांसा देकर उनसे करीब डेढ़ करोड़ रुपए निवेश करवा लिए। शिकायत के अनुसार, कुछ राशि नगद और कुछ कंपनी खाते में दी गई। नगद रकम सढौरा में आरोपियों को दी गई, जिसके गवाह शुभम बेदी और याकेश कुमार बताए गए हैं। फ्लैटों का निर्माण बाकी कहकर टाला आरोपियों के आश्वासन पर शिकायतकर्ता और अन्य लोग सितंबर 2024 तक इंतजार करते रहे, लेकिन समय बीत जाने पर शुभम बेदी के माध्यम से संपर्क किया तो आरोपियों ने कहा कि फ्लैटों में थोड़ा निर्माण बाकी है और जल्द कब्जा दे दिया जाएगा, लेकिन तय समय बीत जाने के बाद भी न तो फ्लैट मिला और न ही पैसे वापस किए गए। जब शिकायतकर्ता ने राशि वापस मांगी, तो आरोप है कि आरोपियों ने न केवल इनकार किया, बल्कि गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। शिकायतकर्ता का आरोप है कि आरोपियों ने कहा कि उन्होंने सारा पैसा नगद लिया है और उनके पास कोई सबूत नहीं है। पटियाला में झूठा केस कराया दर्ज इतना ही नहीं, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उसे डराने और दबाव बनाने के लिए आरोपियों ने उसके खिलाफ पटियाला के सिविल लाइन थाने में झूठा मामला दर्ज करवाया, जिसमें वह फिलहाल जमानत पर है। शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि आरोपी अमित दुआ के खिलाफ पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह करनाल कोर्ट से भगौड़ा भी घोषित हो चुका है। आर्थिक अपराध शाखा यमुनानगर की जांच में आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए गए। इसके आधार पर थाना सढौरा में विभिन्न धाराओं के तहत तहत दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 6 Jan 2026 9:24 am

राजस्थान डिजीफेस्ट : सीएम की निवेशकों से चर्चा:एआई, ड्रोन जैसे सेक्टर में निवेश पर दे रहे अनुदान : मुख्यमंत्री

जयपुर में राजस्थान डिजीफेस्ट-टाई ग्लोबल समिट-2026 में सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव श​ामिल हुए। उन्होंने मप्र को देश का सबसे बेहतर इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन बताया। साथ ही कहा कि मप्र हॉस्पिटैलिटी सेक्टर से लेकर एआई, ड्रोन और सेमी कंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग सहित कई सेक्टर में निवेश करने पर अनुदान दे रहा है। सीएम डॉ. यादव ने राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा से भी मुलाकात की। समिट में निवेशकों को संबोधित करते हुए सीएम डॉ. यादव ने कहा कि मप्र और राजस्थान दो भाइयों जैसे हैं। दोनों राज्य मिलकर काम करेंगे ताकि आईटी सेक्टर में नए निवेश मिलें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्वती-कालीसिंध-चंबल (पीकेसी) परियोजना की सौगात दी है। इससे राजस्थान के 15 और मप्र के 13 जिलों को फायदा मिलेगा। उन्होंने ये भी कहा कि मप्र में पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खोलने की शुरुआत हो चुकी है। जयपुर, भोपाल -इंदौर जैसे शहर आईटी लीडर बनेंगे एसीएस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संजय दुबे ने कहा कि टियर 1 शहरों में अब भारी ट्रैफिक और प्रदूषण जैसी समस्याएं बढ़ चुकी हैं। इस वजह से अब टियर 2 शहर जैसे भोपाल, इंदौर व जयपुर टेक्नोलॉजी में लीडर बनेंगे। मप्र ने नई निवेश नीतियां बनाकर सामने रखी हैं। भोपाल में प्रस्तावित नॉलेज सिटी व जीसीसी, सेमी कंडक्टर व स्टार्ट अप पालिसी के बारे में भी बताया। उद्योगपतियों ने मप्र की सेंट्रल लोकेशन, लॉजिस्टिक्स के फायदे व तेजी से विकसित हो रहे सरकार-उद्योग साझेदारी मॉडल पर बात की।

दैनिक भास्कर 6 Jan 2026 4:00 am

नवादा में 'समृद्ध उद्योग, सशक्त बिहार' कार्यक्रम:डीएम-एसपी ने किया शुभारंभ; उद्यमियों को मिले निवेश, सहयोग के निर्देश

नवादा के एक निजी होटल में बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी सात निश्चय-3 योजना के अंतर्गत समृद्ध उद्योग, सशक्त बिहार अभियान के तहत सोमवार को उद्योग वार्ता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश और पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डीएम रवि प्रकाश ने बताया कि सात निश्चय-3 का दूसरा प्रमुख निश्चय “समृद्ध उद्योग, सशक्त बिहार” है। इसका उद्देश्य बिहार को पूर्वी भारत का प्रमुख प्रौद्योगिकी हब बनाना है। राज्य में बड़े उद्योगों के लिए निःशुल्क भूमि, आकर्षक अनुदान और कम से कम 50 लाख करोड़ रुपये निजी निवेश का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि उद्योग स्थापना प्रक्रिया को सरल और सहज बनाया जा रहा है। छोटे उद्योगों को भी मिलेगा समर्थन डीएम ने बताया कि छोटे उद्योगों के लिए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग निदेशालय गठित किया गया है, जबकि स्थानीय उत्पादों के निर्यात हेतु बिहार विपणन प्रोत्साहन प्राधिकरण की स्थापना की जा रही है। इसके अलावा, बंद पड़ी चीनी मिलों को पुनर्जीवित करने का भी संकल्प लिया गया है। उन्होंने कहा कि नवादा के रजौली प्रखंड के भड़रा क्षेत्र में नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जा रहा है, जहां भूमि अधिग्रहण कार्य प्रगति पर है। उद्यमियों को लाभ और प्रोत्साहन जिला उद्योग केंद्र के परियोजना प्रबंधक अमित विक्रम भारद्वाज ने पीपीटी प्रस्तुति के माध्यम से बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज-2025 (BIIPP-2025) के तहत उपलब्ध सब्सिडी, अनुदान और अन्य सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने रजौली औद्योगिक क्षेत्र की संभावनाओं पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम में उद्यमियों ने अपने अनुभव साझा किए। पुष्प अंजुरी प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक रजनीकांत पांडेय ने बताया कि सरकार से मिले 10 लाख रुपये सीड फंड से उन्होंने अपने व्यवसाय की शुरुआत की, जो आज सफल साबित हुआ। उद्यमियों की समस्याओं पर चर्चा उद्यमियों ने विद्युत आपूर्ति, जल निकासी, बुनकरों की समस्याएं, विपणन, ब्रांडिंग और परिवहन संबंधी चुनौतियों को उठाया। डीएम ने सभी संबंधित विभागों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का समापन और उपस्थित पदाधिकारी कार्यक्रम का समापन चैम्बर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला भूअर्जन पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, अग्रणी जिला प्रबंधक समेत कई अन्य अधिकारी और उद्यमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि राज्य सरकार उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है और नवादा क्षेत्र को औद्योगिक निवेश और रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने के लिए गंभीरता से काम कर रही है।

दैनिक भास्कर 5 Jan 2026 5:52 pm

यूपी में निवेश करेंगे कनाड़ा के उद्यमी:कैनेडियन हिंदू चैंबर्स ऑफ कॉमर्स से आए प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात

कैनेडियन हिंदू चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल के सभी 24 सदस्यों का स्वागत किया। कैनेडियन हिंदू चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के संस्थापक अध्यक्ष नरेश कुमार चावड़ा के नेतृत्व में आए प्रतिनिधि मंडल ने उत्तर प्रदेश के अंदर एमएसएमई, धार्मिक पर्यटन व हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में निवेश की इच्छा जताई। इस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदस्यों को अयोध्या में रामलला, काशी में काशी विश्वनाथ धाम तथा प्रयागराज के भ्रमण के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल से प्रधानमंत्री जी की मंशा के अनुरूप ट्रेड, टेक्नोलॉजी व टूरिज्म की दिशा में नए प्रयास बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि 8-9 वर्ष पहले त्योहारों पर बाजार चीन के उत्पादों से भरा रहता था, लेकिन हमने 2018 में परंपरागत उद्यम को ‘एक जिला-एक उत्पाद’ के माध्यम से आगे बढ़ाया। इन उत्पादों को डिजाइन, तकनीक व प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया गया। इन्हें सितंबर के अंतिम सप्ताह में होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में शोकेस का भी अवसर देते हैं। सीएम ने बताया कि आज यूपी के बाजार से चीन के उत्पाद गायब हो गए हैं। सरकार सभी 96 लाख एमएसएमई यूनिट को सपोर्ट कर रही है और सामाजिक सुरक्षा की गारंटी दे रही है। इनके जरिए ढाई करोड़ परिवार की आजीविका जुड़ी है। एक जिला-एक उत्पाद के माध्यम से ब्रांडिंग कराई गई है। अब इनके उत्पादों को बड़े मंचों पर उपहार स्वरूप प्रदान किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। साथ ही यह दुनिया की सबसे तेज गति से उभरने वाली अर्थव्यवस्था भी है। यूपी अर्थव्यवस्था के परिप्रेक्ष्य में शीर्ष तीन राज्यों में आता है। यहां देश की सबसे बड़ी आबादी निवास करती है। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को यूपी की नई गति से परिचित कराया। कहा कि यूपी संभावनाओं का प्रदेश है। यहां सुरक्षा, सुव्यवस्था व निवेश की बेहतर स्थिति है। गत वर्ष हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 40 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। इसमें से 15 लाख करोड़ रुपए की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी हो चुकी है। शेष पांच लाख करोड़ के प्रस्ताव फिर से जीबीसी के लिए तैयार हैं। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि चैंबर्स के सदस्य यूपी में निवेश और तकनीक के साथ एफडीआई लाने में मदद कर सकते हैं। एफडीआई व फॉर्चून 500 कंपनियों के लिए यूपी में अलग पॉलिसी बनाई गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी भारत के विरासत से जुड़े स्थलों का प्रतिनिधित्व भी करता है। दुनिया का सबसे बड़ा सांस्कृतिक व आध्यात्मिक आयोजन महाकुंभ पिछले वर्ष उत्तर प्रदेश में संपन्न हुआ। इसमें 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। सीएम ने यूपी में पर्याप्त जल संसाधन व उर्वरा भूमि से भी अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां गत वर्षों में इन्फ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान दिया गया है। एक्सप्रेसवे का 55 प्रतिशत नेटवर्क यूपी के पास है। यहां की कनेक्टिविटी काफी बेहतर हुई है। ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे भी यहां है। यूपी के पास सबसे बड़ा रेल नेटवर्क, सर्वाधिक शहरों में मेट्रो, रैपिड रेल व पहला वाटर-वे भी संचालित हो रहा है। उन्होंने कहा कि यहां 11 घरेलू व 4 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट क्रियाशील हैं। एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट जेवर का शुभारंभ जल्द होने जा रहा है। यूपी संभावनाओं का प्रदेश है। नोएडा में फिल्म सिटी व अपैरल पार्क, लॉजिस्टिक हब विकसित किया जा रहा है। यूपी डेटा सेंटर का नया केंद्र बन रहा है। यूपी में चार डेटा सेंटर संचालित हैं, छह नए संचालित होने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में साढ़े आठ वर्ष से अराजकता नहीं है। यहां कानून की सुदृढ़ व्यवस्था है। मुख्यमंत्री ने लखनऊ में बनने जा रही एआई सिटी का भी जिक्र कर उद्यमियों को यहां की संभावनाओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि किसानों द्वारा उत्पादित खाद्यान्नों के एक्सपोर्ट के लिए कनाडा व अन्य देशों में योगदान दे सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बुद्ध व जैन तीर्थंकर से जुड़े सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्थल भी उत्तर प्रदेश में हैं। लिहाजा यहां टूरिज्म को विकसित करने में चैंबर्स के सदस्य बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। लोगों को इन स्थलों के बारे में जानकारी दे सकते हैं। उन्हें यह भी बता सकते हैं कि सुविधा की दृष्टि से कब-कब इन स्थलों पर जाना चाहिए। यूपी के सभी तीर्थस्थलों तक पहुंचने के लिए एयर, रोड कनेक्टिविटी बहुत अच्छी है। 50 बेड का हॉस्पिटल खोलेंगे चैंबर्स के सदस्य, बच्चों को यूपी के धार्मिक स्थलों का कराएंगे भ्रमणकैनेडियन हिंदू चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के संस्थापक अध्यक्ष व चेयरमैन बोर्ड ऑफ ट्रस्टी नरेश कुमार चावड़ा ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया। उन्होंने बताया कि कनाडा में प्रत्येक वर्ष ‘इन्वेस्ट इंडिया-इन्वेस्ट कनाडा’ का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस वर्ष 2026 में यह आयोजन तीन बार किया जाएगा। इसमें से दो आयोजन यूपी केंद्रित होंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि एमएसएमई, धार्मिक पर्यटन व हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में उनकी टीम यूपी में कार्य करेगी। जुलाई-अगस्त व दिसंबर- जनवरी में प्रवासी भारतीयों के उन बच्चों को, जिनका जन्म कनाडा में हुआ है, उन्हें यूपी लाकर धार्मिक स्थलों का दौरा कराएंगे। साथ ही यूपी में 50 बेड का हॉस्पिटल व सीनियर सिटिजन होम्स की भी स्थापना करेंगे।

दैनिक भास्कर 4 Jan 2026 9:46 pm

लुधियाना में व्यक्ति से 1.05 करोड़ हड़पे:बिजनेस में निवेश का दिया झांसा, एग्रीमेंट करने पर भी नहीं लौटाए, दंपती पर FIR

लुधियाना की मॉडल टाउन थाना पुलिस ने स्टडी वीजा के नाम पर बिजनेस में निवेश करवाकर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में इमिग्रेशन सेंटर के संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों ने पीड़ित को झांसे में लेकर करीब 1 करोड़ 5 लाख रुपए हड़प लिए और समय पूरा होने पर भी रकम वापस नहीं की। पुलिस को दी गई शिकायत में इंदिरा नगर, अब्दुल्लापुर बस्ती के रहने वाले करण छाबड़ा ने बताया कि आरोपी अमरदीप सिंह और उसकी पत्नी लखविंदर कौर निवासी डी-2 ग्लोबल एजुकेशन एंड इमिग्रेशन दुगरी रोड ने उनके साथ संपर्क किया था। आरोपियों ने अलग-अलग छात्रों के स्टडी वीजा संबंधी काम और बिजनेस विस्तार के लिए पीड़ित को अपने विश्वास में लिया। विभिन्न एग्रीमेंट के माध्यम से आरोपियों ने करण छाबड़ा से कुल 1 करोड़ 5 लाख रुपए बिजनेस में इन्वेस्ट करवाए थे। विश्वास बनाकर के बाद की धोखाधड़ी जांच में सामने आया कि आरोपियों ने पहले से तय शर्तों के मुताबिक निवेश की गई राशि और उस पर बनने वाला लाभ समय पर वापस नहीं किया। पीड़ित ने जब अपनी रकम मांगी तो आरोपी टाल-मटोल करने लगे। पुलिस जांच में यह स्पष्ट हुआ कि अमरदीप और लखविंदर ने आपसी मिलीभगत से बेईमानी की नीयत से यह पूरी राशि हड़प ली है। इन धाराओं के तहत हुआ मामला दर्ज अक्टूबर 2025 से चल रही इस जांच के बाद मॉडल टाउन पुलिस ने 3 जनवरी 2026 को आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा धारा 316(2), 318(4) ,61(2) के तहत केस दर्ज किया है।

दैनिक भास्कर 4 Jan 2026 1:41 pm

निवेश पर दोगुना मुनाफे का झांसा देकर 1.25 करोड़ ठगे

निवेश करने पर दोगुना मुनाफा होने का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने बुद्धा कॉलोनी के सतीश मोहन से 1.25 करोड़ की ठगी कर ली। उन्होंने साइबर थाने में लिखित शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि एक युवती ने फोन किया और खुद को बिजनेस एक्सपर्ट बताया। निवेश करने पर दोगुना मुनाफा मिलने का झांसा दिया। इसके बाद 1.25 करोड़ की ठगी कर ली। उसने मोबाइल में एक एप इंस्टॉल करवाया। इसी के माध्यम से निवेश कर रहे थे। एप पर मुनाफा भी दिखा रहा था। जब 16 लाख निवेश कर दिया, तब मुनाफे के साथ पैसा निकालना चाहा। तब शातिर ने जीएसटी सहित अन्य तरह के टैक्स भरने की बात कही। 1.25 करोड़ गंवाने के बाद अहसास हुआ कि ठगी के शिकार हो रहे हैं। इसके बाद पुलिस से संपर्क किया। इसी तरह तीन अन्य लोगों से भी 1.50 लाख से 1.80 लाख तक की ठगी की गई है। मोबाइल चुरा कर भी खाते से निकाल रहे पैसा : इधर साइबर थाने के डीएसपी नीतीश चंद्र धारिया ने कहा कि मोबाइल चुरा कर खाते से पैसा निकालने के मामले बढ़े हैं। शातिर लोगों का मोबाइल चुरा लेते हैं और उनके खाते से पैसा निकाल लेते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि आपका मोबाइल चोरी होता है तो सबसे पहले संबंधित मोबाइल ऑपरेटर से बात कर सिम को लॉक कराएं। बैंक को फोन कर खाता फ्रीज कराएं। साथ ही Ceir.gov.in पर मोबाइल गुम या चोरी होने की शिकायत करें। निवेश करने से पहले सेबी की वेबसाइट पर चेक करें निवेश पर मुनाफा कमाने का झांसा देकर ठगी के मामले में बढ़े हैं। हर महीने 10 से अधिक केस साइबर थाने में दर्ज हो रहे हैं। किसी अज्ञात व्यक्ति के कहने पर निवेश करने के चक्कर में नहीं पड़ें। निवेश करने से पहले SEBI की वेबसाइट पर संबंधित प्लेटफार्म को चेक करें और उसका रजिस्ट्रेशन नंबर जांच लें। ठग अक्सर दबाव डालते हैं कि यह ऑफर सीमित समय तक के लिए है। इससे बचें। फर्जी ऑफर वाले फोन, मेल, एसएमएस को इग्नोर करें। अगर आप ठगी के शिकार हो जाते हैं तो सबसे पहले 1930 पर फोन करें और cybercrime.gov.in पर शिकायत करें।

दैनिक भास्कर 4 Jan 2026 4:55 am

फैक्ट्री में काम करेंगे इंसानों जैसे दिखने वाले रोबोट:फोल्डेबल आईफोन की भी उम्मीद; 2026 के इकोनॉमी-टेक के बड़े इवेंट

इस साल फैक्ट्री में काम करने के लिए बनाए गए इंसानों जैसे दिखने वाले रोबोट का डिस्प्ले होगा। एपल के फोल्डेबल फोन्स की लॉन्चिंग भी हो सकती है। ग्लोबल इकोनॉमी की दिशा तय करने वाली बड़ी मीटिंग्स भी होंगी। 2026 के टेक और बिजनेस के 10 बड़े इवेंट... --------------------------------------------- नए साल की कवरेज में 30 दिसंबर, यानी मंगलवार को पढ़िए... मैदान पर रोते दिखे विराट कोहली: नीले ड्रम में पति की लाश छिपाने वाली मुस्कान, तीन बड़ी भगदड़, 25 तस्वीरों में देखिए 2025 का भारत -------------------------------------------- ये खबर भी पढ़े... 1. सोने में इस साल 1 लाख पर 80 हजार मुनाफा:2026 में गोल्ड, शेयर, प्रॉपर्टी में 15% तक रिटर्न की उम्मीद; कहां करें निवेश इस साल सोने ने 1 लाख रुपए के निवेश को करीब 1.80 लाख बना दिया। यहां, 80% रिटर्न मिला। वहीं शेयर बाजार 1 लाख का निवेश करीब 1.11 लाख ही बना। इसमें 11% रिटर्न मिला। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक 2026 में सोना, शेयर और प्रॉपर्टी में 12 से 15% तक रिटर्न मिल सकता है। यानी, 1 लाख के निवेश पर करीब 15 हजार मुनाफा हो सकता है। पूरी खबर पढ़े... 2. 31 दिसंबर तक निपटा लें 4 काम:आधार-पैन लिंक के लिए आखिरी 5 दिन; गाड़ी खरीदें, स्मॉल सेविंग्स शुरू करें इस महीने के आखिर यानी, 31 दिसंबर तक गाड़ी खरीदने का अच्छा मौका है। क्योंकि 1 जनवरी से कंपनियां दाम बढ़ाने वाली हैं। वहीं छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें भी घट सकती हैं। इसलिए अभी निवेश का प्लान बना रहे हैं तो ज्यादा ब्याज का फायदा मिल सकता है। पूरी खबर पढ़े...

दैनिक भास्कर 29 Dec 2025 4:51 am

Numerology Horoscope: साप्ताहिक अंक राशिफल 29 दिसंबर से 4 जनवरी 2026: आपकी जिंदगी के अहम मोड़ पर अंक शास्त्र की भविष्यवाणी

Weekly Numerology Horoscope: वर्ष 2026 का प्रारंभ गुरुवार से हो रहा है जो की देवगुरु है अतः यह वर्ष हर दृष्टि से 2025 की अपेक्षा अच्छा जाने की संभावना है। इस वर्ष मूल्यवान धातुओ और शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है। प्रचंड गर्मी होने की प्रबल ...

वेब दुनिया 27 Dec 2025 10:55 am

अरशद वारसी पर लगा शेयर मार्केट में बैन, जानिए क्या है मामला

बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी और उनकी पत्नी मारिया गोरेट्टी समेत 57 लोगों पर शेयर बाजार नियामक SEBI ने बैन लगा दिया है। उन्हें 1 साल के लिए सिक्योरिटी मार्केट से प्रतिबंधित कर दिया है। सेबी का कहना है कि ये लोग मार्केट में धोखाधड़ी जैसे कामों में पाए गए।

वेब दुनिया 30 May 2025 12:15 pm

काजोल ने किया रियल एस्टेट में निवेश, खरीदी इतने करोड़ की कमर्शियल प्रॉपर्टी

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है। काजोल भले ही फिल्मों में कम नजर आ‍ती हो, लेकिन वह सुर्खियों में बनी रहती हैं। काजोल ने अब एक्टिंग के साथ-साथ रियल एस्टेट में भी कदम रख दिया है। काजोल ने मुंबई के गोरेगांव वेस्ट ...

वेब दुनिया 12 Mar 2025 4:02 pm

जानिए क्यों पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास पर है 2100 करोड़ रुपए निवेश

पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास अपने करियर के शानदार दौर से गुजर रहे हैं, और निर्विवाद रूप से अखिल भारतीय सुपरस्टार के रूप में अपनी जगह पक्की कर रहे हैं। बाहुबली, सलार, कल्कि 2898 एडी जैसी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्मों के साथ, उन्होंने भारतीय ...

वेब दुनिया 23 Oct 2024 11:58 am

कंगना रनौत के किस बयान पर भड़की CISF की महिला जो सरेआम एक्ट्रेस को जड़ दिया थप्पड़, जानिए पूरा मामला

चंडीगढ़: हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी सांसद एवं एक्ट्रेस कंगना रनौत से चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर बदसलूकी के पश्चात् हंगामा मचा हुआ है. दरअसल, 6 जून को कंगना दिल्ली जाने के लिए चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर पहुंची थीं. तभी सिक्योरिटी चेक के पश्चात् CISF की एक महिला जवान कुलविंदर कौर ने उनको थप्पड़ मार दिया. हालांकि CISF की अपराधी महिला कर्मी को निलंबित कर दिया गया है तथा उनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि CISF की जवान ने थप्पड़ क्यों मारा, तो इसका जवाब है कंगना का 4 वर्ष पुराना एक ट्वीट. कंगना रनौत ने इस ट्वीट में 3 कृषि कानूनों के खिलाफ हुए किसान आंदोलन के चलते पंजाब की 80 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला किसान की गलत पहचान करते तथा उन्हें बिलकिस बानो कहा था. कंगना ने जो ट्वीट किया था उसमें एक वृद्ध महिला नजर आ रही थीं, जो भले ही झुककर चल रही थीं, लेकिन उन्होंने किसान आंदोलन का झंडा बुलंद किए हुए था. उनका नाम मोहिंदर कौर था. कंगना ने मोहिंदर कौर की फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा था कि ''हा हा. ये वही दादी हैं जिन्हें टाइम मैगज़ीन की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में सम्मिलित किया गया था.... और ये 100 रुपये में उपलब्ध हैं. हालांकि कंगना रनौत ने बाद में ये ट्वीट डिलीट कर दिया था. बता दें कि कंगना ने जिस बिलकिस बानो का जिक्र किया था, वह 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला हैं तथा उन्होंने दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में CAA प्रोटेस्ट के चलते अंतरराष्ट्रीय सुर्खियां बटोरी थीं. कंगना के इस बयान को लेकर CISF की महिला जवान भड़की हुई थी. चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर कंगना से बदसलूकी का वीडियो सामने आया था, इसमें CISF की यह जवान कहती नजर आ रही है कि 'इसने बोला था किसान आंदोलन में 100-100 रुपये में महिलाएं बैठती थीं. वहां मेरी मां भी थी'. राहुल गांधी ने भाजपा पर लगाया शेयर बाजार में हेराफेरी का आरोप, बताया देश का सबसे बड़ा घोटाला उत्तर भारत में भीषण गर्मी का कहर जारी, यूपी के कुछ क्षेत्रों में राहत की उम्मीद बिहार के गया जिले में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत

न्यूज़ ट्रॅक लाइव 7 Jun 2024 10:05 am