गणतंत्र दिवस के बाद IPO की बौछार; देखिए प्राइस बैंड और लिस्टिंग डेट
भारतीय शेयर बाजार में 27 जनवरी 2026 से आईपीओ की बहार आने वाली है। कनिष्क एल्युमीनियम, एमसेफ इक्विपमेंट्स और कस्तूरी मेटल सहित 5 SME कंपनियां अपने पब्लिक इश्यू लॉन्च कर रही हैं। जानें इन सभी आईपीओ की ओपनिंग डेट, प्राइस बैंड और लिस्टिंग की पूरी जानकारी। गणतंत्र दिवस के बाद निवेशकों के लिए कमाई के बेहतरीन मौके और बाजार का पूरा हाल यहाँ पढ़ें।
मेरठ में डॉक्टर-व्यापारी समेत 3 से ठगी:साइबर ठगों ने एक करोड़ तीन लाख रुपये हड़पे
मेरठ में साइबर ठगों ने तीन लोगों से एक करोड़ तीन लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। इनमें एक डॉक्टर और एक व्यापारी शामिल हैं। पुलिस ने सभी मामलों में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सभी मामलों की जांच शुरू कर दी है। पहला मामला मेडिकल थाना क्षेत्र के सोमनाथ एन्क्लेव निवासी अंकिता सिंह से जुड़ा है। उन्हें फेसबुक के जरिए शेयर बाजार में निवेश का लालच दिया गया। शुरुआती छोटे मुनाफे के बाद उनसे आईपीओ अलॉटमेंट और ब्रोकरेज शुल्क के नाम पर अलग-अलग किस्तों में 7.60 लाख रुपये जमा कराए गए। पैसे न मिलने पर उन्हें ठगी का एहसास हुआ। दूसरा मामला शास्त्रीनगर सेक्टर-ए निवासी कपड़ा व्यापारी अश्वनी कुमार खुराना का है। उन्हें ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग में भारी मुनाफे का झांसा दिया गया। ठगों ने मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज के नाम से एक फर्जी निवेश प्लेटफॉर्म पर उनका अकाउंट बनवाया। 16 दिसंबर से 24 जनवरी के बीच उनसे करीब 92.83 लाख रुपये का निवेश कराया गया। जब उन्होंने रकम निकालने की कोशिश की, तो उनका अकाउंट बंद मिला। तीसरा मामला एक गैस्ट्रो फिजिशियन से संबंधित है। ठगों ने खुद को सेना का अधिकारी बताकर उन्हें जवानों की मेडिकल जांच कराने का झांसा दिया। बातचीत के दौरान उन्होंने डॉक्टर से बैंक संबंधी जानकारी हासिल कर उनका खाता खाली कर दिया। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने बताया कि सभी मामलों की तकनीकी जांच की जा रही है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी अनजान लिंक, संदिग्ध निवेश योजनाओं या अज्ञात कॉल पर भरोसा न करें।
26 जनवरी को इक्विटी डेरिवेटिव्स, सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बोर्रोइंग (SLB), करेंसी डेरिवेटिव्स और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स (EGR) में ट्रेडिंग बंद रहेगी. इसके साथशेयर बाजार सभी शनिवार और रविवार को बंद रहता है.
Budget 2026: बजट से पहले क्यों लगता है शेयर बाजार पर ब्रेक? जानिए आंकड़ों में क्या छुपी है सच्चाई?
अब बजट 2026-27 पेश होने में बस गिनकर कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. वहीं बीते वर्षों पर अगर एक नजर दौड़ाएं तो जैसे-जैसे बजट का दिन नजदीक आता है, शेयर बाजार में अनिश्चितता बढ़ जाती है.
फरीदाबाद में साइबर ठगों ने शेयर बाजार में निवेश पर मोटा मुनाफा दिलाने का दावा कर एक बिजनेसमैन से करीब चार करोड़ रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने एक नकली ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के जरिए निवेश की रकम पर कई गुना रिटर्न दिखाया और भरोसा जीत लिया। बाद में पैसे निकालने के नाम पर और रकम मांगकर ठगी को अंजाम दिया गया। फर्जी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के जरिए निवेश सेक्टर-15 निवासी कारोबारी अरुण कुमार ने साइबर थाना सेंट्रल में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि अक्टूबर 2025 में उनके मोबाइल पर एक अंजान कॉल आई थी। कॉल करने वाले व्यक्ति डेन रोबिन ने खुद को शेयर बाजार का विशेषज्ञ बताते हुए कम समय में निवेश दोगुना होने का दावा किया। उसने एक फर्जी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म “आरएफएक्स मार्केट” के जरिए निवेश करने का सुझाव दिया। ऑनलाइन अकाउंट बनाकर कर निवेश कराया ठगों की बातों में आकर कारोबारी ने अलग-अलग बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करना शुरू कर दिया। 26 अक्टूबर से 7 नवंबर 2025 के बीच कई बार में करीब चार करोड़ रुपये जमा कराए गए। इसके बाद फर्जी प्लेटफॉर्म पर खाते में भारी मुनाफा दिखाया जाने लगा, जिससे कारोबारी को निवेश सुरक्षित होने का भरोसा हो गया। पैसे निकालने की कोशिश पर ठगी का पता चला जब पीड़ित ने अपनी रकम और मुनाफा निकालने की कोशिश की, तो ठगों ने आयकर और टीडीएस का हवाला देकर और पैसे मांगने शुरू कर दिए। इसी दौरान कारोबारी को धोखाधड़ी का शक हुआ और उन्होंने तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर सेल अब बैंक खातों और कॉल डिटेल्स के जरिए आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।
India spain IPOI deal: भारत ने स्पेन के IPOI में शामिल होने का स्वागत किया है, जिससे हिंद महासागर में भारत की समुद्री साझेदारी और मजबूत हुई है. यह कदम भारत के नेतृत्व पर बढ़ते वैश्विक भरोसे को दिखाता है और क्षेत्र में सुरक्षा व सहयोग को नया बूस्ट देता है.
2026 की शुरुआत से अब तक बाजार 4 फीसदी नीचे, एफपीआई ने 36,500 करोड़ रुपए निकाले
इस सप्ताह भारतीय शेयर बाजार में 2.5 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। इसकी मुख्य वजह मुनाफावसूली, विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली और अमेरिका की टैरिफ नीति को लेकर बढ़ी वैश्विक चिंताएं रहीं।
दावोस में विश्व आर्थिक मंच 2026 के दौरान महाराष्ट्र ने ₹30 लाख करोड़ के ऐतिहासिक निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में हुए इन समझौतों से राज्य में 40 लाख नौकरियां पैदा होंगी। टाटा ग्रुप और वैश्विक कंपनियों के साथ हुए इन MoUs से AI और डेटा सेंटर क्षेत्र में क्रांति आने की उम्मीद है।
निवेश की पुस्तक भारतीय न्याय संहिता की हो रही है सराहना
सिटी रिपोर्टर | शेखपुरा बरबीघा के काशीबीघा निवासी प्रगतिशील किसान बिनोद कुमार सिंह के पुत्र निवेश कश्यप की लिखी पुस्तक भारतीय न्याय संहिता 2023 की पूरे देश में सराहना की जा रही है। यह पुस्तक अंग्रेजी में लिखी गई है जो कुल तीन सौ पन्नों का है। इस पुस्तक में भारत सरकार के 2023 में कानून में किये गये बदलाव का सेक्शन एक से लेकर सेक्शन 358 तक की विस्तृत व्याख्या है। यह किताब वकीलों के साथ ज्युडिश्यरी की तैयारी करने वाले छात्र - छात्राओं के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है। निवेश कश्यप ने दिल्ली विश्वविद्यालय से ही वकालत की पढ़ाई पूरी कर अब लीगल कंटेनशी का काम करते है। निवेश ने अपने दो सहयोगियों बरुण कुमार और अंजली कुमारी के साथ मिलकर लिखी है। निवेश ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पटना जाकर बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिंहा को भी पुस्तक सौंपी है और डिप्टी सीएम ने भी इस पुस्तक की जमकर सराहना की है।
मुंबई के सराफा बाजार में भारी उछाल; ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुँचा सोना, निवेशकों में मची हलचल
मुंबई में सोने की कीमतों ने तोड़े पुराने सभी रिकॉर्ड! 24 कैरेट सोने की कीमत ₹16,000 प्रति ग्राम के पार पहुँची। इस लेख में जानें मुंबई के सराफा बाजार में आए भारी उछाल के विस्तृत आंकड़े, 22 कैरेट और 18 कैरेट के ताजा भाव और निवेशकों पर इसके प्रभाव की पूरी रिपोर्ट। आज की सबसे सटीक और विस्तृत गोल्ड रेट अपडेट।
Stock Market Update: शुक्रवार को मार्केट बंद के दौरान Sensex में 769.67 अंकों की बड़ी गिरावट दिखी. यह लाल निशान में 0.94 फीसदी की सुस्ती के साथ 81,537.70 पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. वहीं, Nifty50 में बाजार बंद के दौरान 241.25 अंकों की गिरावट दिखी.
स्टॉक मार्केट से FPI ने 36500 करोड़ निकाले, तीन हफ्ते में 4% टूटा बाजार; शेयर में कब आएगी तेजी?
Sensex & Nifty: जनवरी महीने की शुरुआत से ही शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है. पिछले तीन हफ्ते के दौरान ही एनएसई निफ्टी 4 प्रतिशत नीचे आ गया है. एफपीआई ने बाजार से 36500 करोड़ रुपये की निकासी की है.
देवरिया के बरपार स्थित जागृति उद्यम केंद्र में 'कौन बनेगा बरगद' पहल के तहत आयोजित दो दिवसीय 'बरगद मंथन' कार्यक्रम संपन्न हो गया। इस आयोजन में देश भर से उद्यमी, मेंटर्स, निवेशक और उद्यमिता विशेषज्ञ शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत 'बरगदवाणी' सत्र से हुई, जिसमें जागृति उद्यम केंद्र परिसर में स्थित लगभग 300 वर्ष पुराने बरगद वृक्ष की यात्रा साझा की गई। यह वृक्ष गहरी जड़ों, धैर्य और दीर्घकालिक विकास के दर्शन का प्रतीक है। इसी विचारधारा के अनुरूप, जागृति उद्यमों को बीज से वृक्ष बनने की यात्रा में मार्गदर्शन प्रदान कर रही है। जागृति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशुतोष कुमार ने 'कौन बनेगा बरगद' की परिकल्पना से लेकर 'बरगद मंथन' तक की यात्रा पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह पहल पूर्वांचल जैसे क्षेत्रों से उभरते उद्यमों के लिए एक दीर्घकालिक संस्थागत मंच है, जिसका उद्देश्य उन्हें निवेश-योग्य और टिकाऊ बनाना है। जागृति के चेयरमैन शरत बंसल ने उद्यमिता के मूल सिद्धांतों, मजबूत व्यावसायिक आधार और अनुशासित सोच पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जागृति का लक्ष्य अल्पकालिक सफलता नहीं, बल्कि दीर्घकाल तक समाज में सकारात्मक प्रभाव छोड़ने वाले उद्यमों का निर्माण करना है। वहीं, वाइस चेयरमैन अश्विन नायक ने उद्यमिता में मानवीय मूल्यों, नेतृत्व और सामाजिक उत्तरदायित्व को महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम के दूसरे दिन 'बरगद विमर्श' सत्र का आयोजन हुआ, जिसमें उद्यमिता, वित्त, रणनीति, स्थिरता और ग्रामीण नवाचार से जुड़े विशेषज्ञों ने अपने अनुभव साझा किए। इस सत्र का संचालन आशुतोष कुमार ने किया। वक्ताओं ने उद्यमियों को दीर्घकालिक दृष्टि, वित्तीय अनुशासन और बाजार की गहरी समझ विकसित करने की सलाह दी। जागृति के संस्थापक शशांक मणि ने कहा कि जैसे एक छोटा बीज समय के साथ विशाल बरगद बनता है, वैसे ही जागृति का प्रयास स्थानीय उद्यमियों को मजबूत जड़ों और स्पष्ट दृष्टि के साथ आगे बढ़ाने का है। कार्यक्रम का समापन इन्क्यूबेशन डायरेक्टर विश्वास पांडेय के संबोधन के साथ हुआ, जिन्होंने दिनभर की गतिविधियों का सार प्रस्तुत किया।
शेयर बाजार का बुरा हफ्ता: सेंसेक्स 2000 अंक टूटा, निफ्टी 650 अंक लुढ़का, जानिए आगे क्या?
Share market review Market ki Baat : भारतीय शेयर बाजार के लिए यह हफ्ता बेहद खराब रहा। इस हफ्ते सेंसेक्स और निफ्टी में भारी बिकवाली हुई। सेंसेक्स 2000 अंक गिरा तो निफ्टी भी करीब 650 अंक गिर गया। जानिए मार्केट ट्रेड और निवेशकों के लिए कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह। कैसी रही सेंसेक्स और निफ्टी की चाल हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 324 अंक गिरकर 83286 पर पहुंचा। निफ्टी भी 109 अंक गिरकर 25586 पर बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स 1066 अंक गिरकर 82180 पर पहुंचा। निफ्टी में भी 353 अंकों की गिरावट आई और यह 25232 पर बंद हुआ। बुधवार को सेंसेक्स 271 अंकों की गिरावट के साथ 82,000 से नीचे पहुंच गया तो निफ्टी 75 अंक गिरकर 25158 पर बंद हुआ। गुरुवार को ट्रंप के भारत से ट्रेड डील, यूरोप पर टैरिफ और ग्रीनलैंड पर डील के फ्रेमवर्क संबंधी बयान से शेयर बाजार की बदली चाल। सेंसेक्स 398 अंक बढ़कर 82,307 पर पहुंचा। निफ्टी 132 अंक की बढ़त के साथ 25,290 पर बंद हुआ। हालांकि शुक्रवार को दोनों सूचकांकों में भारी गिरावट आई। सेंसेक्स 770 अंक गिरकर 81538 पर पहुंचा। निफ्टी भी 241 अंक गिरकर 25049 पर बंद हुआ। इन फैक्टर्स से तय हुई बाजार की चाल इस हफ्ते भारतीय शेयर की चाल पूरी तरह डोनाल्ड ट्रंप के बयानों पर निर्भर रही। वैश्विक हालात ने बाजार की धारणा को कमजोर किया। कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने, रुपए के सर्वकालिक निचले स्तर (91.90) तक पहुंचने से भी भारतीय शेयर बाजारों में भारी बिकवाली हुई। विदेशी निवेशकों ने इस स्थिति का फायदा उठाते हुए जमकर मुनाफा वसूली की। सकारात्मक खबरों के अभाव ने बाजार में बिकवाली के दबाव को बढ़ाने में मदद की। क्यों लुढ़के अडाणी समूह के शेयर अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग के रिश्वत मामले में गौतम अडाणी और सागर अडाणी को समन जारी करने के लिए अदालत की अनुमति मांगने की खबरों से भी अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई। दोनों पर अडाणी ग्रीन एनर्जी से संबंधित झूठे और भ्रामक दावे करके अमेरिकी प्रतिभूति कानूनों का उल्लंघन का आरोप है। अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर 13.2 फीसदी गिरे तो अडाणी एनर्जी सॉल्यूशन के शेयर भी 10.57 फीसदी गिर गए। कैसा रहेगा अगला हफ्ता : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रही उठापटक को देखते हुए निवेशक फिलहाल सतर्क रूख अपनाए हुए हैं। अगला हफ्ता रेंज बाउंड रहने की आशंका है। बाजार विशेषज्ञ मनीष उपाध्याय ने कहा कि बजट, डॉलर, FII बाजार की दिशा तय करेंगे। शेयर बाजारों की चाल ट्रंप के एक्शन पर निर्भर करेगी। डॉलर अगर गिरता है तो बाजार नीचे गिरेगा। इस सप्ताह लोगों की नजरें अब बजट पर है। विदेशी बिकवाली थमने पर बाजार सकारात्मक दिशा में जाएगा। निफ्टी 25,000 पर मजबूत सपोर्ट बना हुआ है। इससे नीचे आने पर बाजार में और गिरावट आने की संभावना है। अस्वीकरण : यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। यह कोई निवेश सलाह नहीं है। किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्शजरूर लें।
मुंबई सराफा बाजार में 23 जनवरी 2026 को सोने और चांदी की कीमतों ने रचा नया इतिहास। 99.90 शुद्धता वाला सोना ₹1,54,050 और चांदी ₹3,11,500 के पार पहुंची। डॉलर, यूरो और पाउंड की बढ़ती दरों ने बढ़ाई निवेशकों की धड़कनें। जानें क्या है आज का ताजा भाव और बाजार का पूरा हाल इस विशेष रिपोर्ट में।
पंजाब में 1003.57 करोड़ का निवेश होगा: संजीव अरोड़ा
पंजाब ने औद्योगिक निवेश के क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। राज्य ने विशेष स्टील निर्माण क्षेत्र में 1003.57 करोड़ रुपए का ग्रीनफील्ड निवेश आकर्षित किया है, जिससे न केवल औद्योगिक ढांचे को मजबूती मिलेगी, बल्कि बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। उद्योग एवं वाणिज्य, निवेश प्रोत्साहन और बिजली मंत्री संजीव अरोड़ा ने कहा कि करीब 2200 करोड़ रुपये के टर्नओवर वाली एआईएसआरएम मल्टी मेटल्स प्राइवेट लिमिटेड (अरोड़ा आयरन ग्रुप) ने लुधियाना जिले के गांव जसपालों, दोराहा-खन्ना रोड पर एक अत्याधुनिक स्टील निर्माण यूनिट स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है। यह प्रोजेक्ट करीब 46 एकड़ क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा और इससे 920 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलने की उम्मीद है।
Shadowfax Technologies IPO: शेयरों का हो गया अलॉटमेंट, आपको मिले या नहीं; ऐसे करें चेक
IPO Subscription Details: स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, आखिरी दिन 22 जनवरी को शाम 6 बजकर 19 मिनट पर Shadowfax Technologies IPO को कुल 2.86 गुना सब्सक्राइब किया गया. इनमें Retail category में 2.43 गुना, QIB कैटेगरी में 4 गुना और NII category में 0.88 गुना सब्सक्राबइब किया गया.
Share Market News: शेयर मार्केट में शुक्रवार को बड़ी गिरावट दिखी और सेंसेक्स एक समय 800 फीसदी तक गिरा. हालांकि, मार्केट बंद के दौरान यह 769.67 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ लाल निशान में 0.94 फीसदी की सुस्ती के साथ 81,537.70 पर कारोबार करते हुए बंद हुआ.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जयपुर ने अपेक्षा ग्रुप पर धोखाधड़ी मामले में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) कानून के तहत कार्रवाई की है। ईडी ने अपेक्षा ग्रुप की 15.97 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी को अटैच किया है। ग्रुप पर बड़ी संख्या में निवेशकों से 195 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप है। इस कार्रवाई में राजस्थान के तीन जिलों में ग्रुप की 37 अचल संपत्तियां और 1 चल संपत्ति को अस्थायी रूप से अटैच किया गया है। ईडी के मुताबिक, अपेक्षा ग्रुप धोखाधड़ी मामले में 15.97 करोड़ रुपए की 37 अचल संपत्तियां और एक चल संपत्ति को अस्थायी रूप से अटैच किया गया है। अटैच की गई 37 अचल संपत्तियां मुरली मनोहर नामदेव, दुर्गा शंकर मेरोठा, अनिल कुमार, गिरिराज नायक, शोभा रानी और अन्य से संबंधित कृषि/आवासीय भूमि के रूप में हैं। ये राजस्थान के बूंदी, बारां और कोटा जिले में स्थित हैं। अटैच की गई चल संपत्ति में अपेक्षा ग्रुप का एक बैंक अकाउंट शामिल है, जिसमें 1.50 करोड़ रुपए हैं। निवेशकों से 194.76 करोड़ रुपए इकट्ठा किएईडी ने राजस्थान पुलिस की ओर से मुरली मनोहर नामदेव और कई अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज विभिन्न FIR के आधार पर जांच शुरू की, जिसमें आरोप है कि अपेक्षा ग्रुप ने बड़ी संख्या में निवेशकों से 194.76 करोड़ रुपए इकट्ठा किए। ईडी की जांच में पता चला कि मुरली मनोहर नामदेव ने विभिन्न सहयोगियों के साथ मिलकर जानबूझकर गलत इरादे से अपेक्षा ग्रुप के बैनर तले धोखाधड़ी वाली योजनाएं बनाईं। ये योजनाएं केवल भोले-भाले और अनजान लोगों को लुभाने और आकर्षित करने के लिए उच्च रिटर्न का वादा करने के लिए बनाई गई थीं। वादे किए गए रिटर्न का समर्थन करने के लिए कोई विश्वसनीय आधार या वैध वित्तीय सहायता नहीं थी और इतने कम समय में इतना अधिक फायदा कमाने के लिए कोई व्यावहारिक तंत्र मौजूद नहीं था। निवेशकों को मामूली रिटर्न देकर फंड आकर्षित करना जारी रखासाल-2012 से 2020 के बीच आरोपियों ने निवेशकों को मामूली रिटर्न देकर फंड आकर्षित करना जारी रखा। अन्य निवेशकों से इकट्ठा किए गए नए फंड के सर्कुलेशन के जरिए निवेशकों को प्राप्त रिटर्न को फिर से निवेश करने के लिए प्रेरित किया, जिससे लाभदायक संचालन का भ्रम पैदा हुआ। COVID-19 महामारी के दौरान बड़ी संख्या में निवेशकों ने अपने निवेश किए गए फंड के साथ रिटर्न की वापसी की मांग की। अपेक्षा ग्रुप इन मांगों को पूरा करने में असमर्थ था। प्लानिंग फेल होने के कारण निवेशक धोखाधड़ी का शिकार हो गए। अपेक्षा ग्रुप की ओर से जानबूझकर धोखाधड़ी के लिए ऐसा करने का पता चला। ग्रुप की ओर से इकट्ठा हुए फंड्स को मुख्य रूप से अचल प्रॉपर्टी खरीदने और नए बिजनेस वेंचर शुरू करने के लिए यूज किया गया, जिसका मकसद निवेशकों के लिए सही रिटर्न देना नहीं, बल्कि आरोपी और उनके साथियों की पर्सनल फाइनेंशियल महत्वाकांक्षाओं को पूरा करना था। ईडी की ओर से आगे की जांच जारी है।
चंडीगढ़ में ऑनलाइन निवेश का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से करीब 1 करोड़ 39 लाख रुपए की ठगी कर ली। ठगों ने वॉट्सऐप ग्रुप, फर्जी ई-मेल आईडी, नकली ट्रेडिंग ऐप और कई बैंकों के खातों के जरिए इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर क्राइम सेल के माध्यम से जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-48-ए की पंचम सोसाइटी निवासी मनप्रीत भाटिया के अनुसार, 26 नवंबर 2025 को उन्हें एक वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया। ग्रुप में खुद को शेयर मार्केट और आईपीओ का विशेषज्ञ बताने वाले लोग निवेश पर भारी मुनाफे का दावा कर रहे थे। ग्रुप में लगातार स्क्रीनशॉट और कथित मुनाफे की जानकारी साझा की जा रही थी, जिससे लोगों को प्रभावित किया जा सके। छोटी रकम से भरोसा जीता पुलिस को दी शिकायत में मनप्रीत ने बताया कि ठगों ने पहले मनप्रीत भाटिया से छोटी रकम निवेश करवाई और उस पर मुनाफा दिया गया। इससे उनका भरोसा मजबूत हो गया। इसके बाद उन्हें एक फर्जी निवेश ऐप डाउनलोड करवाया गया और स्टॉक ट्रेडिंग में निवेश के लिए कहा गया। 22 दिसंबर 2025 से 9 जनवरी 2026 के बीच पीड़ित से कई बार अलग-अलग बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करवाए गए। यह रकम एचडीएफसी, आरबीएल, येस बैंक, इंडसइंड बैंक, यूको बैंक, एक्सिस और बंधन बैंक सहित अन्य बैंकों के खातों में जमा कराई गई। हर बार बताया गया कि यह पैसा अलॉटमेंट, प्रोसेसिंग चार्ज या अगले स्तर के निवेश के लिए जरूरी है। रकम न देने पर निवेश डूबने की दी धमकी ठगों ने पीड़ित को धमकाया कि यदि तय समय पर पैसे नहीं दिए गए तो पहले किए गए निवेश का पूरा पैसा डूब जाएगा। दबाव में आकर पीड़ित ने बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी और एक्सिस बैंक से लोन लिया। इसके अलावा रिश्तेदारों और परिचितों से भी बड़ी रकम उधार ली। इस तरह कुल मिलाकर करीब 1.39 करोड़ रुपए अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए गए। जब पीड़ित ने निवेश की रकम निकालने की कोशिश की तो ठगों ने उससे कहा कि निकासी से पहले 88.93 लाख रुपए और जमा कराने होंगे। इसके बाद पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ और उसने पुलिस से संपर्क किया।
शेयर बाजारों में फिर गिरावट, सेंसेक्स 770 अंक लुढ़का
मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती तेजी के बाद बिकवाली हावी होने से बीएसई का सेंसेक्स 769.67 अंक (0.94 प्रतिशत) लुढ़ककर 81,537.70 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक भी 241.25 अंक यानी 0.95 प्रतिशत की गिरावट में 25,048.65 अंक पर रहा। डॉलर की तुलना में रुपएके कमजोर पड़ने से […] The post शेयर बाजारों में फिर गिरावट, सेंसेक्स 770 अंक लुढ़का appeared first on Sabguru News .
रेवाड़ी में साइबर थाना पुलिस ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 3.66 लाख की ठगी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी रविशंकर हिसार के गांव बूढ़ा खेड़ा का रहने वाला है। न्यू हाउसिंग बोर्ड निवासी शिवेंद्र ने 28 नवंबर को पुलिस को शिकायत दी थी। जिसमें बताया कि वह ऑनलाइन शेयरों का व्यापार करता है। उसके दोस्त ने उसे बताया था कि उसने शेयरों में व्यापार करने के लिए एक ग्रुप देखा है। ग्रुप से शेयरों की खरीद व बिक्री के लिए अच्छा लाभ व मार्गदर्शन दिया जाता है। उसके दोस्त ने उसे ग्रुप में शामिल करा दिया।एप डाउनलोड करवाकर की ठगी शिवेंद्र ने बताया कि वॉट्सऐप पर उसे श्रुति अग्रवाल नाम बताने वाली महिला ने उसे एक लिंक भेजकर एप डाउनलोड करा दिया। उसने एप के जरिए शेयर ट्रेडिंग शुरू की। इसके बाद उसने आईपीओ के लिए पांच बार आवेदन किया। उसे बताया गया कि आईपीओ में उसे 15 हजार शेयर मिले हैं। उसकी ओर से बताई गई आईपीओ की रकम उसने जमा करा दी। एप पर उसके खाते में 280 प्रतिशत मुनाफा दिखाया। शेयर बेचने पर मांगा कमीशन अगले दिन उसे शेयर बेचने के लिए कहा गया। उसने एप के जरिए शेयर बेच दिए, लेकिन पैसा निकालने पर उसे कमीशन जमा कराने को कहा गया। इसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ। साइबर ठगों ने उसे 3 लाख 66 हजार 400/- रुपए की चपत लगा दी। जिस पर पुलिस ने साइबर थाना रेवाड़ी में ठगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी।आरोपी के बैंक खाते में ठगी की रकम में से 1.70 लाख रुपए ट्रांसफर हुए थे।
औद्योगिक हब के रूप में विकसित होगा यमुना एक्सप्रेस-वे, यूपी बना देश का सबसे भरोसेमंद निवेश गंतव्य
Uttar Pradesh news : उत्तर प्रदेश सरकार यमुना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र को निर्यात आधारित औद्योगिक हब के रूप में विकसित करने की रणनीति पर तेजी से काम कर रही है। इसी क्रम में यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के सेक्टर-29 में 175 एकड़ में ...
साइबर अपराधियों ने एक सेवानिवृत्त महिला प्रोफेसर को शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर 78.60 लाख रुपए ठग लिए। जालसाजों ने पीड़िता को निवेश करने पर मोटा मुनाफा दिलाने का प्रलोभन दिया। पीड़िता की शिकायत पर साइबर अपराध थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-56 में रहने वाली नीरू मेहता ने पुलिस को बताया कि वह सेवानिवृत्त प्रोफेसर हैं। 16 नवंबर 2025 को उनके वॉट्सऐप पर रिया कपूर नामक महिला के मोबाइल से एक मैसेज आया। मैसेज में शेयर बाजार में निवेश करने पर मोटा मुनाफा दिलाने का प्रलोभन दिया गया था। मैसेज के साथ एक लिंक भी आया था। उस पर क्लिक करने पर वह एक वाट्स ग्रुप से जुड़ गईं। ग्रुप में 104 सदस्य जुड़े हुए थे। वॉट्सऐप ग्रुप पर लोग निवेश करने और लाभ की जानकारी साझा कर रहे थे। उस ग्रुप को 22 जुलाई 2025 को बनाया गया था। उस ग्रुप के एडमिन सहायक प्रोफेसर गगन जोशी था। उसने चैटिंग के जरिए शेयर बाजार में निवेश करने के बारे में जानकारी दी। 27 नवंबर को जालसाजों ने उन्हें बताया कि निवेश करने के बाद होने वाले लाभ पर उन्हें सिर्फ 15 प्रतिशत सेवा शुक्ल देना होगा। ऐप डाउनलोड कराकर खाता खोला10 दिसंबर को दिसंबर को रिया कपूर ने उनके मोबाइल फोन में एक ऐप डाउनलोड कराकर खाता खोलने की जानकारी दी। इसके बाद से उन्होंने जालसाजों द्वारा दिए गए बैंक खाते से ट्रांजैक्शन करना शुरू कर दिया। सबसे पहले उन्होंने 70 हजार रुपए 10 दिसंबर को ट्रांसफर किए। पीड़िता ने 29 दिसंबर तक 23 बार में कुल 78 लाख 60 हजार 80 रुपए विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। रकम वापस मांगने पर मांगा टैक्सजालसाज रकम वापस मांगने के नाम पर और टैक्स मांगने लगे। इसके बाद आरोपियों से संपर्क तोड़ लिया। तब जाकर पीड़िता को ठगी का एहसास हुआ। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिन बैंक खातों में रकम ट्रांसफर हुई है,उन्हें फ्रीज कराने पर काम चल रहा है।
सोना उतरा... 4 हजार रु. सस्ता, एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट
भास्कर एक्सपर्ट सोना-चांदी की कीमतें बीते कुछ दिनों से लगातार धमाल मचा रही थीं, लेकिन गुरुवार को एक झटके में इनके दाम नीचे आ गए। जयपुर में सोना अपने रिकॉर्ड स्तर से 4,000 रु. सस्ता होकर 1.56 लाख रु. प्रति दस ग्राम रह गया। यह सोने के दाम में किसी एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है। 21 जनवरी को इसका भाव 1.60 लाख रु. प्रति दस ग्राम था। इसी तरह, चांदी में भी एक दिन में चार हजार रु. प्रति किलोग्राम की गिरावट रही। इसके भाव घटकर 3.18 लाख रुपए प्रति किलो रह गए। इससे पहले जयपुर में चांदी 3.22 लाख रु. प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गई थी। इस गिरावट की वजह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बयान माने जा रहे हैं। दरअसल, दावोस में ट्रम्प ग्रीनलैंड पर नरम नजर आए। इससे पहले ट्रम्प ग्रीनलैंड पर ताकत से कब्जे की बात कह रहे थे। इससे निवेशक बाजार में पैसा लगाने से बच रहे थे और सोना-चांदी पर निवेश बढ़ा रहे थे। इसलिए इन धातुओं की कीमतें चढ़ रही थीं। लेकिन, अब निवेशक फिर शेयर बाजार की तरफ देखने लगे हैं। कीमतों में उतार-चढ़ाव बना रहेगा अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान से ट्रांस-अटलांटिक व्यापार युद्ध की आशंका कम हुई और ‘सेफ-हेवन’ (सुरक्षित निवेश) की मांग में कमी आई। इसलिए दोनों धातुओं की कीमतें भी नरम पड़ीं। निकट भविष्य में, सोने और चांदी में उतार-चढ़ाव बने रहने की उम्मीद है क्योंकि निवेशक अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों और बैंक ऑफ जापान के मौद्रिक नीति निर्णय से पहले सतर्क हैं। आगे कीमतें कैसी रहेंगी, ये अभी तय करना मुश्किल है। एक साल में 231% रिटर्न दे चुकी चांदी, सोना 90 फीसदी {बीते एक साल से सोना और चांदी की कीमतें बढ़ रही हैं। हालांकि कुछेक दिनों को छोड़ दें तो दोनों धातुओं ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। {बीते एक साल में चांदी ने दिया 231.05% का रिटर्न, सोने का रिटर्न 90.21% रहा। {जनवरी माह में अब तक चांदी 69,291 रु. (30.07%) महंगी, 24 कैरेट सोना 17,933 रु.(13.46%) प्रति 10 ग्राम चढ़ा। कायनात चैनवाला, एवीपी कमोडिटी रिसर्च
दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम-2026 में गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में मप्र सरकार और यूएई की वैश्विक लॉजिस्टिक्स एवं सप्लाई चेन कंपनी डीपी वर्ल्ड के बीच अहम समझौता हुआ। मप्र की ओर से एसीएस नीरज मंडलोई और डीपी वर्ल्ड के सीईओ अनिल मेहता ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस दौरान डीपी वर्ल्ड के ग्रुप चेयरमैन सुल्तान अहमद बिन सुलायेम और सीएम यादव के बीच औद्योगिक विकास और निवेश सहयोग से जुड़े विषयों पर सहमति बनी। दोनों ने उम्मीद जताई की इससे मप्र और यूएई की बीच लॉजिस्टिक्स इन्फ्रास्ट्रक्चर और व्यापारिक गतिविधियों को नई दिशा मिलेगी। सीएम ने डीपी वर्ल्ड के प्रतिनिधियों को मप्र में निवेश के लिए अनुकूल माहौल और बुनियादी ढांचे की जानकारी दी। सीएम डॉ. यादव ने इंटरनेशनल कंपनियों के साथ हुई बैठक के बाद कहा कि मप्र में पिछले 2 साल में तेजी से विकास हुआ है, इसका सकारात्मक प्रभाव दावोस में भी दिखाई दिया। कई इंटरनेशनल उद्योगपतियों ने मप्र में निवेश को लेकर चर्चा की है। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम-2026 में इस बार भारत का सबसे बड़ा दल पहुंचा है। मालदीव से साझेदारी की बात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और मालदीव के मंत्री व अर्थशास्त्री डॉ. मोहम्मद सईद के साथ द्विपक्षीय वार्ता हुई। मप्र के साथ उद्योग क्षेत्र में साझेदारी की पहल करते हुए डॉ. सईद ने बताया कि मालदीप में टूरिज्म के अलावा मत्स्य पालन, आईटी, हेल्थ जैसे क्षेत्रों में भी संभावनाएं हैं। मालदीप भारत के साथ मिलकर आगे बढ़ने को तैयार है। सईद ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को मालदीप यात्रा का न्यौता भी दिया। सीएम ने उन्हें आश्वस्त किया कि जल्द ही मालदीव की यात्रा करेंगे।
रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह की अध्यक्षता में जिला निवेश प्रोत्साहन समिति की दूसरी बैठक कलेक्टर सभाकक्ष में हुई। बैठक की शुरुआत जिला व्यापार और उद्योग केंद्र रायपुर के मुख्य महाप्रबंधक एम.एस. पैकरा ने अधिकारियों का परिचय और उद्योग विभाग से जुड़ी जानकारी देकर किया। इस बैठक में कलेक्टर ने जिले में हुए निवेश और रोजगार की जानकारी ली। बताया गया कि साल 2025-26 में जिले में 97 नए उद्योग शुरू हुए हैं। इन उद्योगों से 1,059.53 करोड़ रुपए का निवेश हुआ है और 2,464 लोगों को सीधे रोजगार मिला है। कलेक्टर ने उद्योगों के लिए शासकीय जमीन से जुड़े 13 लंबित मामलों को जल्द निपटाने के निर्देश दिए। जिला पंचायत के अधिकारी भी रहे मौजूद नगर और ग्राम निवेश विभाग के संयुक्त संचालक विनित नायर ने कहा कि, उद्योग लगाने से पहले निजी जमीन खरीदते समय यह जरूर देख लें कि जमीन पर कोई विवाद या कानूनी समस्या न हो, ताकि आगे परेशानी न आए। बिजली विभाग के अधिकारी प्रवीण कुमार शर्मा ने बताया कि ‘प्लास्टिक पार्क, सरोरा’ में उद्योगों के लिए बिजली सब-स्टेशन की जरूरत है। उन्होंने नए और प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्रों में इसके लिए अलग स्थान तय करने का सुझाव दिया। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
भोपाल में शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी:पुलिस ने ठगी की रकम में से एक लाख रुपए होल्ड कराए
भोपाल में शेयर बाजार में निवेश के नाम पर करीब पौने तीन लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। समय रहते फरियादी ने पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद साइबर पुलिस सक्रिय हुई और करीब एक लाख रुपए होल्ड करा दिए गए। शिकायत के आधार पर बिलखिरिया पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सरकारी नौकरी करते हैं फरियादी बिलखिरिया पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, फरियादी दिलीप कुमार शासकीय सेवा में हैं। नवंबर के महीने में उन्होंने फेसबुक पर एक विज्ञापन देखा, जिसमें लिखा था कि अगर आप शेयर बाजार में पैसे निवेश कर मुनाफा कमाना चाहते हैं तो दी गई लिंक पर क्लिक कर हमसे जुड़िये। हम आपका मार्गदर्शन करेंगे। दिलीप कुमार ने क्लिक किया और बाद में वीडियो कॉल के जरिए एक युवक से जुड़े उसने कहा कि हम आपका ऑनलाइन खाता बनाएंगे। इस खाते के जरिए ही निवेश किया जाएगा। निवेश किए गए पैसे एवं रिटर्न में आए मुनाफे के पैसे इसी खाते में आएंगे। इस खाते का बैलेंस देख आप पता कर सकेंगे कि आपको कितने का मुनाफा हुआ है। दिलीप कुमार ने पहले दिन ही 10 हजार रुपए का निवेश कर दिया। कुछ देर बाद ही उनके खाते में 11 हजार रुपए से ज्यादा पैसे आ गए। विजय कुमार ने यह पैसे एटीएम पर जाकर निकाल लिए। इसके बाद आगे उन्होंने तीस हजार रुपए निवेश किए तो युवक द्वारा बनाए गए खाते में एक लाख रुपए का बैलेंस दिखने लगा। आरोपियों ने तीन गुना मुनाफा दिखाया इस तरह से उन्हें लगा कि तीन गुने से ज्यादा का फायदा हुआ है। बाद में किस्तों में उन्होंने करीब तीन लाख का निवेश कर दिया। इसके बाद उनके खाते में 23 लाख रुपए दिखने लगे। यह पैसे उन्होंने जब निकालने की कोशिश की तो उन्हें कहा गया कि जीएसपी और अन्य टैक्स के रूप में उन्हें 2 लाख रुपए और देने होंगे। दिलीप कुमार समझ गए उनके साथ ठगी हो गई है। उन्होंने 1930 पर कॉल कर शिकायत की। बताया जाता है कि साइबर पुलिस ने उनके करीब एक लाख रुपए के राशि होल्ड करा दी है।
पलवल में साइबर ठगों ने राजकीय आईटीआई के एक कर्मचारी से शेयर बाजार में भारी मुनाफे का लालच देकर 30 लाख 80 हजार 500 रुपए की ठगी कर ली गई। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर क्राइम थाना प्रभारी नवीन कुमार के अनुसार, जिला झज्जर के खेड़ी खुमार गांव निवासी कुलदीप ने पुलिस को शिकायत दी है। कुलदीप पलवल आईटीआई में असिस्टेंट क्लर्क कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि 2 दिसंबर 2025 को उन्हें शेयर मार्केट से जुड़े एक वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया था। ग्रुप में एक एप्लिकेशन इंस्टॉल करने की सलाह दी गई और दावा किया गया कि इसके जरिए शेयर मार्केट में निवेश कर कुछ ही दिनों में बड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है। ठगों ने विश्वास जीतने के लिए ग्रुप में फर्जी स्क्रीनशॉट भेजकर 10 से 15 प्रतिशत मुनाफे के मैसेज भेजने शुरू कर दिए। कुलदीप उनके झांसे में आ गए। विभिन्न खातों में ट्रांसफर किए रुपए कुलदीप ने 26 दिसंबर 2025 से 7 जनवरी 2026 के बीच ठगों द्वारा बताए गए विभिन्न खातों में कुल 30 लाख 80 हजार 500 रुपए ट्रांसफर कर दिए। यह राशि कोटक बैंक के माध्यम से एक्सिस बैंक, यूको बैंक और यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक के संदिग्ध खातों में भेजी गई थी। जब कुलदीप ने ऐप से अपना पैसा निकालने की कोशिश की, तो उन्हें तकनीकी खराबी का बहाना बताया गया। इसके बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित ने 8 जनवरी 2026 को साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद 21 जनवरी 2026 को पलवल साइबर थाना में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
भारत-अमेरिका ट्रेड डील की उम्मीदों से शेयर बाजार में जोरदार तेजी, ट्रंप ने दिया भरोसा
दावोस/नई दिल्ली/मुंबई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते (Bilateral Trade Agreement –BTA) को लेकर दिए गए सकारात्मक बयान ने न केवल कूटनीतिक हलकों में उत्साह बढ़ाया, बल्कि इसका सीधा असर भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिला। बीते कुछ दिनों से लगातार गिरावट झेल रहे घरेलू बाजारों में गुरुवार को जबरदस्त तेजी दर्ज की गई। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स करीब 800 अंकों की मजबूती के साथ खुला, जबकि एनएसई निफ्टी ने भी शुरुआती कारोबार में तेज छलांग लगाई। निवेशकों का भरोसा ट्रंप के उस बयान से मजबूत हुआ, जिसमें उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच एक “अच्छी डील” होने जा रही है। वर्ल्ड इकोनामिक फोरम से आया भरोसे का संकेत डोनाल्ड ट्रंप ने यह टिप्पणी वर्ल्ड इकोनामिक फोरम (WEF) के 56वें वार्षिक शिखर सम्मेलन में अपने संबोधन के बाद भारतीय मीडिया से बातचीत के दौरान की। जब उनसे भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने बेहद सकारात्मक लहजे में जवाब दिया। ट्रंप ने कहा, “मेरे दिल में आपके प्रधानमंत्री के लिए बहुत सम्मान है। वह एक शानदार इंसान हैं, मेरे करीबी दोस्त हैं और हमारे बीच एक अच्छी डील होने वाली है।” इस बयान को भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों में एक अहम संकेत के रूप में देखा जा रहा है। प्रधानमंत्री को बताया करीबी दोस्त और सम्मानित नेता ट्रंप का यह बयान केवल व्यापार तक सीमित नहीं रहा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की खुलकर तारीफ की और उन्हें एक सम्मानित वैश्विक नेता बताया। दोनों नेताओं के बीच व्यक्तिगत तालमेल और राजनीतिक समझ को भी इस संभावित डील की बड़ी ताकत माना जा रहा है। कूटनीतिक जानकारों का कहना है कि मोदी और ट्रंप के बीच बनी व्यक्तिगत केमिस्ट्री ने पहले भी कई अहम फैसलों को गति दी है, और बीटीए पर सकारात्मक संकेत उसी का विस्तार हैं। सेंसेक्स-निफ्टी में तूफानी शुरुआत ट्रंप के सकारात्मक रुख का असर गुरुवार सुबह बाजार खुलते ही दिखने लगा। बीएसई सेंसेक्स करीब 800 अंकों की बढ़त के साथ ओपन हुआ एनएसई निफ्टी भी मजबूत उछाल के साथ कारोबार की शुरुआत करता नजर आया। पिछले कुछ सत्रों से वैश्विक अनिश्चितताओं, अमेरिकी टैरिफ चिंताओं और विदेशी निवेशकों की बिकवाली के कारण बाजार दबाव में था। ऐसे में भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर आई यह खबर निवेशकों के लिए राहत की सांस लेकर आई। निवेशकों में लौटा भरोसा बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है और दोनों देशों के बीच किसी बड़े व्यापार समझौते की उम्मीद घरेलू अर्थव्यवस्था के लिए बेहद सकारात्मक मानी जाती है। एक वरिष्ठ बाजार विश्लेषक के मुताबिक, “बीटीए की खबर केवल व्यापार तक सीमित नहीं है। यह विदेशी निवेश, आईटी, फार्मा, मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर के लिए भी बड़ा बूस्ट हो सकती है।” बीटीए का लक्ष्य: 500 अरब डॉलर से ज्यादा का व्यापार इससे पहले भारत के वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने भी भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर अहम बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि बहुप्रतीक्षित बीटीए की पहली किस्त बहुत जल्द सामने आ सकती है, हालांकि उन्होंने इसके लिए कोई स्पष्ट समय-सीमा तय नहीं की। अग्रवाल के अनुसार, मौजूदा भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार: 191 अरब अमेरिकी डॉलर है। बीटीए का लक्ष्य 2030 तक 500 अरब अमेरिकी डॉलर से ज्यादा करने का है। यह आंकड़ा बताता है कि दोनों देश व्यापारिक संबंधों को लगभग तीन गुना तक बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे हैं। मोदी की वाशिंगटन यात्रा में हुई थी घोषणा भारत-अमेरिका बीटीए पर बातचीत की औपचारिक घोषणा फरवरी 2025 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वाशिंगटन यात्रा के दौरान की गई थी। उस समय दोनों देशों ने संकेत दिया था कि वे एक व्यापक, संतुलित और आपसी फायदे वाले व्यापार समझौते की दिशा में आगे बढ़ेंगे। इस यात्रा को भारत-अमेरिका आर्थिक साझेदारी में एक नए अध्याय की शुरुआत माना गया था। फरवरी 2024 से चल रही है बातचीत विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारत और अमेरिका 13 फरवरी 2024 से ही इस द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत के लिए प्रतिबद्ध हैं। मंत्रालय ने हाल ही 9 जनवरी को जारी बयान में कहा था कि दोनों देशों के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था, “हम कई मौकों पर डील के काफी करीब थे।” इस बयान से यह संकेत मिला था कि दोनों पक्षों के बीच अधिकांश मुद्दों पर सहमति बन चुकी है और केवल कुछ संवेदनशील बिंदुओं पर अंतिम बातचीत बाकी है। किन मुद्दों पर अटकी रही बातचीत? सूत्रों के मुताबिक, बीटीए की राह में कुछ अहम मुद्दे रहे हैं, जिनमें शामिल हैं— कृषि उत्पादों पर शुल्क, डेटा लोकलाइजेशन और डिजिटल ट्रेड, मेडिकल डिवाइसेज और फार्मा सेक्टर, औद्योगिक टैरिफ और बाजार पहुंच। हालांकि दोनों देशों ने इन मुद्दों पर लचीला रुख अपनाने के संकेत दिए हैं, जिससे समझौते की संभावना और मजबूत हुई है। क्यों अहम है भारत-अमेरिका ट्रेड डील? भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौता केवल व्यापारिक आंकड़ों तक सीमित नहीं है। यह रणनीतिक और भू-राजनीतिक दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार— -इससे भारत में विदेशी निवेश बढ़ सकता है -मैन्युफैक्चरिंग और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा -वैश्विक सप्लाई चेन में भारत की भूमिका मजबूत होगी -चीन पर निर्भरता घटाने में मदद मिलेगी शेयर बाजार के लिए क्यों पॉजिटिव है बीटीए? बीटीए की उम्मीद से खासतौर पर आईटी, फार्मा, ऑटो, मेटल और एक्सपोर्ट-ओरिएंटेड सेक्टर्स में खरीदारी देखने को मिली। अमेरिका में भारतीय कंपनियों की बाजार पहुंच आसान होने से कॉरपोरेट आय में सुधार की संभावना जताई जा रही है। बातचीत अंतिम दौर में हालांकि ट्रंप और भारतीय अधिकारियों के बयान उम्मीद जगाने वाले हैं, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि किसी भी बड़े व्यापार समझौते में समय लगता है। बातचीत अंतिम दौर में जरूर है, लेकिन अंतिम हस्ताक्षर से पहले कई तकनीकी और राजनीतिक पहलुओं को सुलझाना होगा। बयान से संकेत, डील से दिशा डोनाल्ड ट्रंप का भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर भरोसा जताना और प्रधानमंत्री मोदी की सार्वजनिक सराहना यह संकेत देती है कि दोनों देशों के रिश्ते मजबूत आधार पर खड़े हैं। इसका असर सिर्फ कूटनीति तक सीमित नहीं रहा, बल्कि शेयर बाजार में भी साफ दिखाई दिया। अब बाजार और निवेशकों की नजर इस बात पर टिकी है कि बीटीए की पहली किस्त कब और किस रूप में सामने आती है, और क्या यह उम्मीदें जमीन पर भी उतनी ही मजबूत साबित होती हैं, जितनी बयानबाजी में दिख रही हैं।
मप्र के नवाचारों पर एनवीडिया से की चर्चा:दावोस में मुख्यमंत्री ने की एआई निवेश पर बातचीत
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक में शामिल हुए। एआई के क्षेत्र के बड़ी कंपनी एनवीडिया से सीएम ने प्रदेश में नवाचारों पर चर्चा की। डॉ. यादव ने स्विस पार्लियामेंट काउंसिल मेंबर सैमुअल गगर से स्वच्छ ऊर्जा, उन्नत निर्माण और जनजातीय कल्याण के क्षेत्र में निवेश पर भी चर्चा की। मुख्यमंत्री ने एनवीडिया की ग्लोबल एआई इनिशिएटिव्स की उपाध्यक्ष कैलिस्टा रेडमंड के साथ हुई बैठक में कृषि, शिक्षा और उद्योग में एआई नवाचारों पर बात की। सीएम ने कहा कि मप्र में उपलब्ध भूमि, श्रम और लॉजिस्टिक्स आदि के रणनीतिक और प्रभावी उपयोग के लिए एआई नवाचारों पर साझेदारी होगी। रेडमंड ने कहा कि कंपनी अलग-अलग देशों के मुताबिक 5 तकनीक विकसित कर रही है। उन्होंने नवाचार, कौशल विकास और तकनीक-आधारित विकास पर मप्र के साथ साझेदारी पर सहमति जताई। मालदीव के साथ कई क्षेत्रों में सहयोग पर हुई बातचीत मालदीव के आर्थिक विकास एवं व्यापार मंत्री मोहम्मद सईद से पर्यटन को साझा आधार बनाते हुए चिकित्सा, शिक्षा, वन्य जीव संरक्षण और सांस्कृतिक आदान-प्रदान सहित कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई। डॉ. यादव ने डी-रीस्किंग द ग्रीन लीप: सब नेशनल ब्लू प्रिंट फॉर यूटिलिटी स्केल एनर्जी ट्रांजीशन विषय पर आयोजित राउंड टेबल मीटिंग में भागीदारी की। इसमें केंद्रीय नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रहलाद जोशी ने प्रधानमंत्री का हरित ऊर्जा विजन भी रखा। सीएम ने रिन्यू पावर के सीईओ सुमंत सिन्हा से नवकरणीय ऊर्जा में निवेश पर बात की।
नमस्कार, कल की बड़ी खबर नितिन नबीन के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की रही। वहीं, दूसरी बड़ी खबर प्रयागराज में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद और प्रशासन के बीच जारी विवाद को लेकर है। ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... कल की बड़ी खबरें... 1. अविमुक्तेश्वरानंद से प्रशासन ने शंकराचार्य होने का सबूत मांगा, जवाब- राष्ट्रपति भी शंकराचार्य तय नहीं कर सकते मौनी अमावस्या पर रथ रोके जाने और शिष्यों से मारपीट से नाराज शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद तीन दिन से धरने पर बैठे हैं। माघ मेला प्रशासन ने उनसे शंकराचार्य होने का सबूत मांगा है। नोटिस भेजकर कहा कि ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य पद का मामला सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग है। कोर्ट ने 2022 में निर्देश दिया था कि अंतिम फैसला आने तक किसी को भी शंकराचार्य घोषित नहीं किया जा सकता। ऐसे में आप खुद को शंकराचार्य कैसे कह सकते हैं? स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा;- शंकराचार्य कौन होगा, ये सिर्फ शंकराचार्य ही तय कर सकते हैं, इसे तय करने का अधिकार राष्ट्रपति को भी नहीं है। सरकार ने महाकुंभ में एक पत्रिका छापी थी, उसमें मुझे शंकराचार्य बताया था। पढ़ें पूरी खबर... 2. नितिन नबीन अब भाजपा अध्यक्ष, फोकस बंगाल-तमिलनाडु पर; मोदी बोले- अब वे मेरे बॉस नितिन नबीन भाजपा के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं। 45 साल के नितिन सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। पीएम मोदी उन्हें पार्टी अध्यक्ष के दफ्तर लेकर गए। हाथ पकड़कर पार्टी अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाया। PM मोदी ने कहा कि मैं एक कार्यकर्ता हूं और नितिन नबीन अब मेरे बॉस हैं। नितिन बोले- मुझे असाधारण सम्मान मिला: नितिन नबीन ने पहले भाषण में कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में मेरा निर्वाचन एक साधारण कार्यकर्ता की असाधारण यात्रा को मिला सम्मान है। भाजपा का लक्ष्य उन राज्यों में भी मजबूती से आगे बढ़ना है जहां अब तक पार्टी कमजोर रही है, जैसे तमिलनाडु, बंगाल और केरल। पढ़ें पूरी खबर... 3. परिवार के 4 लोगों को मारकर बोला- बड़ी गलती हो गई, सहारनपुर में सरकारी बाबू ने खुद को भी गोली मारी सहारनपुर में सरकारी अमीन ने पत्नी, दो बेटों और मां की गोली मारकर हत्या कर दी। उसने चारों के माथे पर गोली मारी। फिर खुद के सीने और माथे पर गोली मारकर सुसाइड कर लिया। पति- पत्नी के शव चारपाई पर, जबकि मां और दोनों बच्चों के शव बेड पर पड़े मिले। अमीन के शव के पास तीन कंट्री मेड पिस्टल पड़ी मिलीं। पुलिस के मुताबिक, वारदात के बाद आरोपी ने अपनी बहन को वॉट्सऐप पर एक ऑडियो क्लिप भेजी। इसमें उसने कहा- मैंने मां, तेरी भाभी और दोनों बेटों की गोली मारकर हत्या कर दी। अब मैं भी सुसाइड कर रहा हूं। वारदात का पता उस वक्त चला, जब बहनोई ने कई बार कॉल किया। फोन नहीं उठा तो उसने बेटे को घर भेजा। बेटे ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद खिड़की तोड़कर अंदर गया, जहां सभी के शव पड़े मिले। पढ़ें पूरी खबर... 4. आवारा कुत्तों पर SC बोला- हमारी टिप्पणियां मजाक नहीं, मौत मामले में डॉग फीडर्स भी जिम्मेदार सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों के हमलों पर सख्त टिप्पणी की। कोर्ट ने कहा, 'आवारा कुत्तों के हमले से अगर कोई व्यक्ति घायल होता है या मौत होती है तो उन्हें खाना खिलाने वालों को भी जिम्मेदार बनाया जा सकता है।’ सुप्रीम कोर्ट बोला- हम गंभीर हैं: कोर्ट ने यह भी कहा कि पिछली सुनवाई की हमारी टिप्पणियों को मजाक न समझें। पिछले 5 सालों से आवारा कुत्तों से जुड़े नियमों का सही ढंग से पालन नहीं हुआ, जिसकी बड़ी कीमत आम लोगों को चुकानी पड़ी है। पढ़ें पूरी खबर... 5. सेंसेक्स 1066 अंक गिरकर 82180 पर बंद, ग्रीनलैंड पर ट्रम्प के कब्जे की जिद का असर सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स 1066 अंक गिरकर 82180 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 353 अंक (1.38%) गिरकर 25,233 पर आ गया। मार्केट एक्सपर्ट्स, गिरावट की बड़ी वजह ट्रम्प की ग्रीनलैंड पर कब्जे की जिद को मान रहे हैं। चांदी ₹15 हजार बढ़ी: चांदी 15,370 रुपए बढ़कर 3,09,345 रुपए प्रति किलो पहुंच गई है। पिछले 20 दिनों में ही 78,925 रुपए महंगी हो चुकी है। वहीं, सोना 3,463 रुपए बढ़कर 1,47,409 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। पढ़ें पूरी खबर... 6. ट्रम्प की फ्रांसीसी शराब पर 200% टैरिफ की धमकी, मैक्रों का प्राइवेट मैसेज लीक किया अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने फ्रांसीसी वाइन और शैम्पेन पर 200% टैरिफ लगाने की धमकी दी है। क्योंकि फ्रांस ने गाजा पीस बोर्ड (NCAG) में शामिल होने से इनकार कर दिया है। नाराज ट्रम्प ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों का निजी मैसेज भी लीक कर दिया, जिसमें मैक्रों ने ट्रम्प की ग्रीनलैंड नीति पर सवाल उठाए थे। इसके बाद मैक्रों ने ट्रम्प से कहा कि फ्रांस धमकी नहीं, सम्मान की भाषा समझता है। ट्रम्प ग्रीनलैंड का फ्यूचर स्विट्जरलैंड में तय करेंगे: ट्रम्प ने NATO चीफ मार्क रूट से फोन पर बात की है। इसमें उन्होंने ग्रीनलैंड के मुद्दे पर स्विट्जरलैंड में बैठक बुलाने का फैसला लिया है। हालांकि, अभी तक बैठक की तारीख नहीं बताई है। दरअसल, ट्रम्प ग्रीनलैंड पर कब्जा करना चाहते हैं। पढ़ें पूरी खबर... आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… ️ बयान जो चर्चा में है... खबर हटके... ₹25 लाख में बना शादी का कार्ड जयपुर के एक पिता ने अपनी बेटी की शादी के लिए 3 किलो चांदी से वेडिंग कार्ड बनवाया है। इसमें 65 देवी-देवताओं की नक्काशी की गई है। इसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपए है। भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… करेंट अफेयर्स ⏳आज के दिन का इतिहास बाजार का हाल ️ मौसम का मिजाज वृष राशि वालों के लिए व्यवसाय विस्तार की योजना आगे बढाने का दिन है। धनु राशि के लिए मन मुताबिक कॉन्ट्रैक्ट मिलने की संभावना है।जानिए आज का राशिफल... आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...
टेक महिंद्रा ने झारखंड में एआई और डेटा सेंटर में निवेश का दिया प्रस्ताव
स्विट्जरलैंड के दावोस में मंगलवार को आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्लूईएफ) की वार्षिक बैठक में शामिल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि हरित ऊर्जा और निवेश के नए अवसरों के साथ विकसित भारत और समृद्ध झारखंड के लक्ष्य को नई गति मिलेगी। दावोस में वैश्विक नेताओं, देशों और कंपनियों के साथ हुई सार्थक चर्चा राज्य के विकास और निवेश प्रयासों को मजबूत आधार प्रदान करेंगी। इंडिया पैवेलियन के उद्घाटन समारोह में भाग लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड पहली बार इस प्रतिष्ठित वैश्विक मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है। यह राज्य के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा कि झारखंड प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध राज्य है। हरित ऊर्जा, स्वच्छ तकनीक और टिकाऊ औद्योगिक विकास के क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रहा है। विकसित भारत 2047 और समृद्ध झारखंड 2050 के लक्ष्य को दोहराते हुए उन्होंने विश्वास जताया कि वैश्विक मंच से मिली सहभागिता राज्य को निवेश के नए अवसरों की ओर ले जाएगी। कार्यक्रम में टेक महिंद्रा एएमईए डिवीजन के हेड एंड प्रेसिडेंट शाहिल धवन ने सीएम हेमंत सोरेन, विधायक कल्पना मुर्मू और झारखंड सरकार के प्रतिनिधिमंडल को टेक महिंद्रा लाउंज में आमंत्रित किया। कंपनी ने झारखंड में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), डेटा सेंटर और इमर्जिंग टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में निवेश का प्रस्ताव रखा। कंपनी के प्रतिनिधियों ने बताया कि झारखंड ऊर्जा-सरप्लस राज्य बनने की दिशा में अग्रसर है। डब्लूईएफ में हेमंत को मिला व्हाइट बैज सम्मान मुख्यमंत्री ने डब्लूईएफ में एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज कराई है। वे भारत से पहले आदिवासी निर्वाचित नेता बने हैं, जिन्हें फोरम की वार्षिक बैठक में व्हाइट बैज सम्मान प्रदान किया गया। यह सम्मान विश्व स्तर पर चयनित राष्ट्राध्यक्षों और सरकार प्रमुखों को दिया जाता है। फोरम के वरिष्ठ प्रतिनिधि शैलेश और अनूप ने बताया कि झारखंड के साथ दीर्घकालिक साझेदारी विकसित करने में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम रुचि रखता है। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा फोरम अध्यक्ष को भेजे गए औपचारिक पत्र की सराहना करते हुए इसे झारखंड की स्पष्ट विकास-दृष्टि और वैश्विक सहभागिता के प्रति प्रतिबद्धता का परिचायक बताया। बैठक के दौरान क्रिटिकल मिनरल्स, समावेशी समाज व जलवायु कार्रवाई और ऊर्जा संक्रमण जैसे तीन प्रमुख विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। सीएम ने ब्लूमबर्ग की एमडी से अगले 24 साल के डेवलपमेंट विजन की रुपरेखा साझा की मुख्यमंत्री ने ब्लूमबर्ग एशिया-पैसिफिक की मैनेजिंग डायरेक्टर सुनीता राजन के साथ संवाद किया। उन्होंने झारखंड की प्राथमिकताओं, निवेश संभावनाओं और अगले 25 वर्षों के दीर्घकालिक विकास विजन की रूपरेखा साझा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा झारखंड पहली बार दावोस जैसे वैश्विक मंच पर अपने सामर्थ्य और संभावनाओं के साथ उपस्थित हुआ है। झारखंड अब केवल खनिज आधारित अर्थव्यवस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि ग्रीन इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट, क्रिटिकल मिनरल्स, स्वच्छ ऊर्जा, मानव संसाधन विकास और समावेशी आर्थिक वृद्धि के क्षेत्रों में नई पहचान बना रहा है। ब्लूमबर्ग एशिया-पैसिफिक ने अक्टूबर में भारत में आयोजित होने वाले ग्लोबल स्पेशल राउंड टेबल में मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया है। इस कार्यक्रम में फॉर्च्यून 500 कंपनियों के प्रमुख, वैश्विक उद्योग नेता और नीति-निर्माता भाग लेंगे। मुख्यमंत्री ने इसे वैश्विक मंचों पर झारखंड की विकास यात्रा प्रस्तुत करने का महत्वपूर्ण अवसर बताया।
देवरिया में शिक्षकों को वित्तीय साक्षरता का पाठ:एवोक इंडिया ने निवेश जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया
देवरिया के डीआईईटी रामपुर कारखाना में माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए वित्तीय साक्षरता और निवेशक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। एवोक इंडिया ने बीएसई इन्वेस्टर्स प्रोटेक्शन फंड (BSE IPF) के सहयोग से मंगलवार को इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को वित्तीय नियोजन, सुरक्षित निवेश विकल्पों, पूंजी बाजार की बुनियादी जानकारी और निवेशकों के अधिकारों के प्रति जागरूक करना था। एवोक इंडिया ग्रुप के संस्थापक और अध्यक्ष प्रवीण कुमार द्विवेदी मुख्य वक्ता और प्रशिक्षक थे। उन्होंने सरल और व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से बताया कि सही वित्तीय निर्णय कैसे भविष्य को सुरक्षित बनाते हैं। द्विवेदी ने निवेश से जुड़े जोखिमों, सुरक्षित निवेश विकल्पों, पूंजी बाजार की कार्यप्रणाली और निवेशक संरक्षण तंत्र की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जागरूक निवेशक ही एक मजबूत अर्थव्यवस्था की नींव होते हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य अनिल कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में वित्तीय साक्षरता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे छात्रों और समाज को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अखिलेश राय ने एवोक इंडिया और बीएसई आईपीएफ की पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसी वित्तीय जागरूकता गतिविधियां समाज को आर्थिक धोखाधड़ी से बचाने में सहायक होती हैं। सत्र के दौरान शिक्षकों को वित्तीय योजना, निवेश संबंधी सावधानियां, डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव और निवेशकों के अधिकारों पर विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम को संवादात्मक रखा गया, जिसमें शिक्षकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और अपने प्रश्नों के माध्यम से विषय को गहराई से समझा। उपस्थित शिक्षकों ने कार्यक्रम को अत्यंत उपयोगी और ज्ञानवर्धक बताया। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस आयोजन को एवोक इंडिया ग्रुप की समाज में वित्तीय साक्षरता को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा गया।
ज्यूरिख में चंद्रबाबू नायडू का निवेश मिशन लॉन्च
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने विश्व आर्थिक मंच (वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम) की वार्षिक बैठक में हिस्सा लेने के लिए ज्यूरिख पहुंचते ही सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने मुलाकात को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर खुशी जाहिर की और इसे सम्मानजनक अनुभव बताया
इंदौर में एक निवेश कंपनी के खिलाफ 17 लाख 66 हजार से ज्यादा की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने कंपनी के कर्ताधर्ताओं के खिलाफ शिकायत की है। जिसकी जांच क्राइम ब्रांच के डीसीपी करवा रहे हैं। डीसीपी के रीडर ने पीड़ित को नोटिस जारी कर बयान भी लिए लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। एक साल में एक करोड़ प्रॉफिट का झांसाडीसीपी राजेश त्रिपाठी के यहां बेगुसराय निवासी अंगेश कुमार ने शिकायत की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके साथ इन्फिनिक्स इन्फोटेक कंपनी के संचालक मनीष पांडे ओर कर्मचारी अंकित तिवारी ने धोखाधड़ी की है। अंगेश ने बताया कि पहले अंकित तिवारी से मुलाकात हुई थी। उसने बताया था कि कंपनी प्रोजेक्ट इंवेस्टमेंट का काम करती है। वह बडे़ प्रोजेक्टों में शामिल होती है। कंपनी एल्गोरिदम सॉफ्टवेयर प्रोवाइड करती है। जिसमें ऑटोमैटिक ट्रेडिंग की बात की। इसमें प्राॅफिट एक साल में करीब 1 करोड़ के लगभग हो जाएगा। अंगेश ने बताया कि मैंने अंकित की बातों में आकर अलग-अलग हिस्सों में 17 लाख 66 हजार रुपए इन्वेस्ट कर दिए। कंपनी का नाम स्पेयर टेक्नोलॉजी बताया अंकेश ने अपनी शिकायत में बताया कि मेरी सबसे पहले अप्रैल 2024 में अंकित से मुलाकात हुई थी। तब अंकित ने अपनी कंपनी का नाम स्पेयर टेक्नोलॉजी बताया था। उसने 2 मोबाइल नंबरों से बार-बार संपर्क करते हुए किप्ट्रो और ऑनलाइन ट्रेनिंग में लाभ देने की बात कही थी। ट्रेडिंग का डेमो दिखाने के बाद उन्होंने 17 हजार रुपए से इसकी शुरुआत कराई। इसमें 9 प्रतिशत से अधिक लाभ देने की बात हुई। 10.50 लाख के बाद और रुपए मांगेअंकेश ने बताया कि अंकित की बातों में आकर पहले 10 लाख 50 हजार रुपए जमा कराए। इसके बाद कहा गया कि उनका नाम होल्ड में चला गया है। जिसमें और अमाउंट जमा कराने की बात कही। इंकार करने पर अंकित ने भरोसा दिलाया कि कंपनी ओपन हो चुकी है। जिसका ऑफिस रेसकोर्स रोड पर है। इसके बाद इसमें ओर पैसे डलवा दिए। अंगेश ने बताया वे मोबाइल से बातचीत नहीं कर रहे थे। अक्टूबर माह में इंदौर आया तो कंपनी के ऑफिस में बैठाकर मुझे धमकाया गया। मैंने पुलिस कमिश्नर ऑफिस पर शिकायत की तो कंपनी के कर्मचारी प्रियंका और संदीप ने धमकाया। वहीं कंपनी की तरफ से कोर्ट के नोटिस भेजकर धमकाया। इस मामले में क्राइम ब्रांच में शिकायत होने के बाद डीसीपी राजेश त्रिपाठी के रीडर अनिल पुरोहित ने अंगेश को बुलाकर उसके बयान भी लिए थे लेकिन आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की गई। कमिश्नर ने दिए थे तुंरत FIR के निर्देशबता दें, फर्जी एडवाइजरी मामले में पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह पहले ही सीधे तौर पर FIR के आदेश दे चुके हैं। फिर भी अन्नपूर्णा, राजेंद्र नगर, कनाड़िया, पलासिया, तिलकनगर, खजराना, विजयनगर और हीरानगर इलाके में बिना सेबी से रजिस्टर्ड कई एडवाइजरी कंपनी संचालित हो रही हैं। पिछले दिनों साइबर फ्राड मामले में कई फर्जी एडवाइजरी कंपनियों पर कार्रवाई की गई है।
बनी सहमति, टाटा झारखंड में करेगा 11 हजार करोड़ का ग्रीन स्टील निवेश
विश्व आर्थिक मंच (वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम) दावोस से झारखंड के लिए अब तक का सबसे बड़ा हरित औद्योगिक निवेश सामने आया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने टाटा स्टील के शीर्ष नेतृत्व के साथ अहम बैठक कर 11,000 करोड़ रुपए के ग्रीन स्टील निवेश पर औपचारिक सहमति बनाई। इस निवेश को लेकर आशय पत्र और सहयोग समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। इससे झारखंड देश के ग्रीन स्टील मिशन में अग्रणी राज्यों की कतार में आ गया है। टाटा स्टील की इस योजना के तहत हिरसाना ईजी एंड मेल्ट टेक्नोलॉजी में 7,000 करोड़, कॉम्बी मिल परियोजना में 1,500 करोड़ और टिनप्लेट विस्तार में 2,600 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। ये सभी परियोजनाएं पर्यावरण-अनुकूल ग्रीन स्टील तकनीक पर आधारित होंगी, जिनमें नीदरलैंड और जर्मनी की अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा। निवेश से न केवल औद्योगिक उत्पादन बढ़ेगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड सरकार का फोकस टिकाऊ औद्योगिक विकास, स्वच्छ तकनीक और जलवायु-अनुकूल नीतियों पर है। टाटा स्टील के साथ यह साझेदारी राज्य की खनिज-आधारित अर्थव्यवस्था को नई दिशा देगी और झारखंड को हरित औद्योगिक परिवर्तन का केंद्र बनाएगी। उन्होंने कहा कि यह निवेश ग्रीन एनर्जी और जलवायु परिवर्तन से निपटने के राष्ट्रीय लक्ष्यों को भी मजबूती देगा। महिला नेतृत्व पर भी वैश्विक सहयोग...वर्ल्ड विमन पॉलिटिकल लीडर्स फोरम के प्रतिनिधियों से मुलाकात में महिला राजनीतिक नेतृत्व को सशक्त करने पर सहमति बनी। हाशिये के वर्गों से आने वाली महिलाओं के लिए झारखंड सरकार के साथ सहयोगात्मक ढांचा विकसित करने और भारत चैप्टर की स्थापना का प्रस्ताव रखा गया। सभी राजनीतिक दलों की महिला प्रतिनिधियों के लिए एक साझा और गैर दलीय मंच के गठन का प्रस्ताव भी रखा गया। औद्योगिक विकास, स्वच्छ तकनीक और जलवायु-अनुकूल नीतियों पर है। टाटा स्टील के साथ यह साझेदारी राज्य की खनिज-आधारित अर्थव्यवस्था को नई दिशा देगी और झारखंड को हरित औद्योगिक परिवर्तन का केंद्र बनाएगी। उन्होंने कहा कि यह निवेश ग्रीन एनर्जी और जलवायु परिवर्तन से निपटने के राष्ट्रीय लक्ष्यों को भी मजबूती देगा। सीएम को व्हाइट बैज, स्वीडन से निवेश की पहल दावोस में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को विश्व आर्थिक मंच की ओर से व्हाइट बैज प्रदान कर सम्मानित किया गया। विश्व आर्थिक मंच के साथ क्रिटिकल मिनरल्स, नई ऊर्जा, जलवायु और जैव विविधता संरक्षण जैसे विषयों पर सहयोग का औपचारिक प्रस्ताव सौंपा गया। वहीं स्वीडन ने झारखंड के अर्बन ट्रांसपोर्ट सेक्टर में निवेश को लेकर रुचि दिखाई है। इस दिशा में भारत–स्वीडन के बीच अप्रैल में राउंड टेबल मीटिंग आयोजित की जाएगी। दावोस में टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन।
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी अब गुजरात में अपनी मौजूदगी और ज्यादा बढ़ाने जा रही है। कंपनी ने राज्य के खोराज (गांधीनगर जिला) में एक नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए गुजरात सरकार के साथ ₹35,000 करोड़ के निवेश का करार किया है। शनिवार को गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और मारुति सुजुकी के एमडी हिताशी ताकेयुची की मौजूदगी में इसका इन्वेस्टमेंट लेटर सौंपा गया। इस नए प्लांट से राज्य में करीब 12,000 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। सालाना 10 लाख कारें बनाने की क्षमता होगी खोराज में बनने वाला यह नया प्लांट 1,750 एकड़ जमीन पर फैला होगा। कंपनी का लक्ष्य है कि यहां हर साल 10 लाख (1 मिलियन) गाड़ियां बनाई जाएं। गुजरात इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (GIDC) इस प्रोजेक्ट के लिए जमीन मुहैया करा रहा है। इस निवेश के साथ ही गुजरात भारत के एक बड़े ऑटोमोबाइल हब के रूप में और मजबूती से उभरेगा। 2031 तक 40 लाख गाड़ियां बनाने का टारगेट मारुति सुजुकी का लक्ष्य साल 2030-31 तक अपनी कुल प्रोडक्शन क्षमता को बढ़ाकर 40 लाख यूनिट सालाना करने का है। फिलहाल कंपनी की क्षमता करीब 24-25 लाख यूनिट के आसपास है। खोराज प्लांट इस विजन को पूरा करने में बड़ी भूमिका निभाएगा। कंपनी ने हाल ही में हरियाणा के खरखोदा में भी अपने नए प्लांट का काम शुरू किया है। 12 हजार डायरेक्ट और लाखों इनडायरेक्ट जॉब्स मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस निवेश का स्वागत करते हुए कहा कि इससे न केवल 12,000 लोगों को सीधा रोजगार मिलेगा, बल्कि आसपास के इलाकों में छोटे और मझोले उद्योगों (MSMEs) को भी बढ़ावा मिलेगा। इससे राज्य में एक पूरा 'ऑटो क्लस्टर' तैयार होगा। डिप्टी सीएम हर्ष संघवी ने भी इसे गुजरात की ग्रोथ स्टोरी के लिए एक गर्व का पल बताया। 2025 में मारुति ने बनाया प्रोडक्शन का रिकॉर्ड कंपनी के लिए पिछला साल काफी शानदार रहा है। साल 2025 में मारुति सुजुकी ने 22.55 लाख से ज्यादा गाड़ियां बनाईं, जो कंपनी के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसमें फ्रोंक्स, बलेनो, स्विफ्ट और डिजायर जैसी कारों का सबसे ज्यादा योगदान रहा। एक्सपोर्ट के मामले में भी कंपनी ने 21% की ग्रोथ दर्ज की है। जापान और भारत की पार्टनरशिप और मजबूत होगी यह प्रोजेक्ट भारत और जापान के बीच औद्योगिक रिश्तों को भी नई ऊंचाई पर ले जाएगा। मारुति सुजुकी के एमडी हिताशी ताकेयुची ने कहा कि गुजरात का इंफ्रास्ट्रक्चर और बिजनेस के अनुकूल माहौल ही वजह है कि कंपनी यहां अपना विस्तार कर रही है। यह प्लांट 'मेक इन इंडिया' और 'मेड फॉर द वर्ल्ड' के सपने को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
Weekly Numerology Horoscope: वर्ष 2026 का प्रारंभ गुरुवार से हो रहा है जो की देवगुरु है अतः यह वर्ष हर दृष्टि से 2025 की अपेक्षा अच्छा जाने की संभावना है। इस वर्ष मूल्यवान धातुओ और शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है। प्रचंड गर्मी होने की प्रबल ...
अरशद वारसी पर लगा शेयर मार्केट में बैन, जानिए क्या है मामला
बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी और उनकी पत्नी मारिया गोरेट्टी समेत 57 लोगों पर शेयर बाजार नियामक SEBI ने बैन लगा दिया है। उन्हें 1 साल के लिए सिक्योरिटी मार्केट से प्रतिबंधित कर दिया है। सेबी का कहना है कि ये लोग मार्केट में धोखाधड़ी जैसे कामों में पाए गए।
काजोल ने किया रियल एस्टेट में निवेश, खरीदी इतने करोड़ की कमर्शियल प्रॉपर्टी
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है। काजोल भले ही फिल्मों में कम नजर आती हो, लेकिन वह सुर्खियों में बनी रहती हैं। काजोल ने अब एक्टिंग के साथ-साथ रियल एस्टेट में भी कदम रख दिया है। काजोल ने मुंबई के गोरेगांव वेस्ट ...
जानिए क्यों पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास पर है 2100 करोड़ रुपए निवेश
पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास अपने करियर के शानदार दौर से गुजर रहे हैं, और निर्विवाद रूप से अखिल भारतीय सुपरस्टार के रूप में अपनी जगह पक्की कर रहे हैं। बाहुबली, सलार, कल्कि 2898 एडी जैसी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्मों के साथ, उन्होंने भारतीय ...
खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार जिन्होंने बिग बॉस 17 में अपने कार्यकाल से काफी लोकप्रियता हासिल की, अपने आकर्षक व्यक्तित्व से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। विवादित रियलिटी शो में उनकी भागीदारी ने उन्हें स्टार बना दिया और उन्हें रातोंरात सफलता दिलाई। अभिषेक जो वर्तमान में रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 14 में हैं, ने साझा किया कि वह एक प्रोडक्शन हाउस खोलना चाहते हैं। इसे भी पढ़ें: Kartik Aaryan का खुलासा, Pyaar Ka Punchnama की सफलता के बावजूद उनके पास ‘कोई ऑफर नहीं था, कोई पैसा नहीं था ईटाइम्स टीवी के साथ एक इंटरव्यू में, अभिषेक ने खुलासा किया कि वह भविष्य के लिए पैसे बचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता चाहते हैं कि वह मुंबई में एक घर खरीदें, लेकिन वह एक व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। अभिषेक ने कहा कि वह एक उद्यमी बनना चाहते हैं और उनके बड़े सपने हैं जिन्हें वह हासिल करना चाहते हैं। अभिषेक कुमार मुंबई में घर नहीं खरीदना चाहते इंटरव्यू में, अभिषेक ने कहा कि उन्होंने पैसे बर्बाद करना बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह मुंबई में घर नहीं खरीदना चाहते क्योंकि शहर काफी महंगा है और कहा कि किराए पर रहना एक समझदारी भरा फैसला है। उन्होंने यहां तक कहा कि घर खरीदने में बड़ी रकम लगाने और फिर हर महीने लोन के रूप में बैंक को बड़ी EMI चुकाने का कोई मतलब नहीं है। इसे भी पढ़ें: Karan Johar को कोर्ट से मिली राहत, फिल्म Shaadi Ke Director Karan Aur Johar की रिलीज परह लगी रोक अभिषेक ने कहा कि वह अपना पैसा निवेश करना चाहते हैं और उस पर ब्याज पाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह रवि दुबे और सरगुन मेहता की तरह एक प्रोडक्शन हाउस स्थापित करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि उनका परिवार चंडीगढ़ में घर खरीदे, लेकिन मुंबई में नहीं क्योंकि वे वहीं रह सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह पैसे बचाना चाहते हैं और कोई दूसरा व्यवसाय शुरू करने में निवेश कर सकते हैं। KKK 14 की बात करें तो शिल्पा शिंदे शो से बाहर हो गईं। एक यूट्यूब चैनल के अनुसार, सनी वरुण ने बात की, गश्मीर, करणवीर, अदिति और अभिषेक ने निष्कासन स्टंट किया।
कंगना रनौत के किस बयान पर भड़की CISF की महिला जो सरेआम एक्ट्रेस को जड़ दिया थप्पड़, जानिए पूरा मामला
चंडीगढ़: हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी सांसद एवं एक्ट्रेस कंगना रनौत से चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर बदसलूकी के पश्चात् हंगामा मचा हुआ है. दरअसल, 6 जून को कंगना दिल्ली जाने के लिए चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर पहुंची थीं. तभी सिक्योरिटी चेक के पश्चात् CISF की एक महिला जवान कुलविंदर कौर ने उनको थप्पड़ मार दिया. हालांकि CISF की अपराधी महिला कर्मी को निलंबित कर दिया गया है तथा उनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि CISF की जवान ने थप्पड़ क्यों मारा, तो इसका जवाब है कंगना का 4 वर्ष पुराना एक ट्वीट. कंगना रनौत ने इस ट्वीट में 3 कृषि कानूनों के खिलाफ हुए किसान आंदोलन के चलते पंजाब की 80 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला किसान की गलत पहचान करते तथा उन्हें बिलकिस बानो कहा था. कंगना ने जो ट्वीट किया था उसमें एक वृद्ध महिला नजर आ रही थीं, जो भले ही झुककर चल रही थीं, लेकिन उन्होंने किसान आंदोलन का झंडा बुलंद किए हुए था. उनका नाम मोहिंदर कौर था. कंगना ने मोहिंदर कौर की फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा था कि ''हा हा. ये वही दादी हैं जिन्हें टाइम मैगज़ीन की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में सम्मिलित किया गया था.... और ये 100 रुपये में उपलब्ध हैं. हालांकि कंगना रनौत ने बाद में ये ट्वीट डिलीट कर दिया था. बता दें कि कंगना ने जिस बिलकिस बानो का जिक्र किया था, वह 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला हैं तथा उन्होंने दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में CAA प्रोटेस्ट के चलते अंतरराष्ट्रीय सुर्खियां बटोरी थीं. कंगना के इस बयान को लेकर CISF की महिला जवान भड़की हुई थी. चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर कंगना से बदसलूकी का वीडियो सामने आया था, इसमें CISF की यह जवान कहती नजर आ रही है कि 'इसने बोला था किसान आंदोलन में 100-100 रुपये में महिलाएं बैठती थीं. वहां मेरी मां भी थी'. राहुल गांधी ने भाजपा पर लगाया शेयर बाजार में हेराफेरी का आरोप, बताया देश का सबसे बड़ा घोटाला उत्तर भारत में भीषण गर्मी का कहर जारी, यूपी के कुछ क्षेत्रों में राहत की उम्मीद बिहार के गया जिले में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत

6 C
