SENSEX
NIFTY
GOLD
USD/INR

Weather

22    C

डिजिटल समाचार स्रोत

वाटिका इंफोटेक सिटी बनी निवेशकों की पहली पसंद

जयपुर | जयपुर–अजमेर एक्सप्रेसवे पर स्थित वाटिका इंफोटेक सिटी में रविवार को आयोजित पार्कफेस्ट में निवेशकों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। 23 एकड़ के हरे-भरे सेंट्रल पार्क से सुसज्जित इस आयोजन में एक हजार से अधिक निवेशकों व पार्टनर्स ने भाग लिया। 507 एकड़ में विकसित टाउनशिप में जयपुर 21, द पार्क अपार्टमेंट्स, सिटी फ्रंट विला और अर्बन वुड्स पेंटहाउस जैसे प्रीमियम प्रोजेक्ट्स ने सभी को आकर्षित किया। पार्कफेस्ट के दौरान वाटिका ग्रुप ने आकर्षक ऑफर्स, विशेष डील्स और तुरंत बुकिंग के अवसर प्रस्तुत किए, जिससे यह आयोजन सुरक्षित निवेश और आधुनिक जीवनशैली का उत्कृष्ट मंच बना।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 4:30 am

सियोल में प्रवासी पंजाबियों से मुख्यमंत्री की अपील: पंजाब के ब्रांड एम्बेसडर बनें, कोरियन निवेश आकर्षित करें

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज सियोल में रह रहे प्रवासी पंजाबियों को प्रदेश के राजदूत बनकर काम करने का आह्वान किया

देशबन्धु 7 Dec 2025 11:16 pm

लेंसकार्ट 2025 IPO शेयर लॉक‑इन खत्म ; निवेशकों के लिए संभावित मार्केट इंपैक्ट

लेंसकार्ट के 4.07 करोड़ शेयर 8 दिसंबर 2025 से लॉक‑इन से मुक्त होंगे। इससे शेयर की फ्री ट्रेडिंग शुरू होगी और निवेशकों को तीव्र वॉल्यूटिलिटी का सामना करना पड़ सकता है। शुरुआती प्राइवेट शेयरहोल्डर्स के ट्रेडिंग निर्णय से बाजार में उछाल या गिरावट की संभावना है।

प्रातःकाल 7 Dec 2025 8:17 pm

इस हफ्ते कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल? महंगाई और इकोनॉम‍िक डाटा से तय होगा बाजार का रुख

Sensex and Nifty: आने वाले हफ्ते में शेयर बाजार की चाल कैसी रहेगी? यह कई प्‍वाइंट पर ड‍िपेंड करेगी. व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा, व्यापार, इकोनॉमी, हेल्‍थ सर्व‍िस, एजुकेशन, संस्कृति और मीडिया से जुड़े एग्रीमेंट होने से इस पर असर पड़ेगा.

ज़ी न्यूज़ 7 Dec 2025 5:12 pm

पंजाब CM मान पहुंचे साउथ कोरिया:2 दिन का दौरा; भारतीय राजदूत से सियोल में मीटिंग, निवेश के लिए कंपनियों को न्योता

पंजाब CM भगवंत मान अपने मिशन इन्वेस्टमेंट के तहत आज साउथ कोरिया पहुंचे हैं। सियोल में उनकी मुलाकात भारत के राजदूत गौ रंगलाल दास से हुई है। सीएम का कोरिया में दो दिन का प्रोग्राम है। उनकी इस दौरान उनसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। साथ ही पंजाब और साउथ कोरिया के बीच व्यापार बढ़ाने और निवेश को लेकर भी विशेष जोर दिया गया। 10 दिन के विदेश दौरे पर हैं सीएम भगवंत मान 10 दिन के विदेश दौरे पर हैं। उनके साथ पंजाब के उद्योगपति संजीव गुप्ता, चीफ सेक्रेटरी KAP सिन्हा और इन्वेस्टमेंट प्रमोशन से जुडे़ हुए सीनियर अधिकारी भी दौरे पर गए हैं। इस दौरे का लक्ष्य पंजाब में निवेश को बढ़ाना देना है। सरकार अगले साल में मार्च महीने में प्रोग्रेसिव पंजाब बिजनेस समिट आयोजित करने की तैयारी कर रही है। इसमें पंजाब में निवेश के लिए कंपनियों से संपर्क किया जा रहा है। कई कं​पनियां यहां आ रही हैं। अब तक पंजाब में टाटा स्टील जैसी कई नामी कंपनियां निवेश कर चुकी है। जापान में करोड़ों का हुआ निवेश इससे पहले जापान दौरे के चौथे दिन रोड शो किया गया। इस रोड शो में जापानी कंपनियों ने भाग लिया और प्रदेश में निवेश करने में गहरी दिलचस्पी दिखाई है। सीएम मान ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य हमारे युवाओं के लिए नए अवसर पैदा करना और निवेशकों के लिए एक स्थिर तथा विश्वसनीय वातावरण तैयार करना है। इस मौके बताया गया कि इन्वेस्ट पंजाब के माध्यम से 1.4 लाख करोड़ रुपए से अधिक के ग्राउंडेड निवेश पहले ही सुरक्षित किए जा चुके हैं। इस दौरान भगवंत सिंह मान ने कहा कि उनका संकल्प सरल और स्पष्ट है नीति में स्थिरता, निर्णय लेने में गति और निवेशकों के समय व विश्वास का सम्मान करने वाली शासन प्रणाली प्रदान करके पंजाब को वैश्विक उद्योग के लिए पसंदीदा गंतव्य बनाना।

दैनिक भास्कर 7 Dec 2025 4:29 pm

फतेहाबाद पुलिस ने फाजिल्का से पकड़ा प्रलोभन देने का आरोपी:कॉल करके दिया निवेश का लालच; डराने-धमकाने का भी लगाया आरोप

फतेहाबाद शहर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी और निवेश के प्रलोभन देने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान पंजाब के फाजिल्का जिले के खुबान निवासी काला सिंह उर्फ काली के रूप में हुई है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे दो दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंपा गया है। कॉल करके दिया निवेश का लालचशहर थाना प्रभारी सुरेंद्रा ने बताया कि गुरुनानकपुरा मोहल्ला निवासी शिकायतकर्ता जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सी ने शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी अलग-अलग नंबरों से मोबाइल और वॉट्सऐप कॉल करके अलग-अलग नामों का परिचय दे रहा था। उसने निवेश करने का लालच देकर शिकायतकर्ता को धोखा देने की कोशिश की और लगातार डराने-धमकाने का प्रयास किया। आरोपी पर 14 नवंबर को किया था केस दर्जपुलिस ने शिकायत के आधार पर कानूनी कार्रवाई करते हुए आरोपी काला सिंह उर्फ काली को गिरफ्तार किया। इस मामले में आरोपी के खिलाफ 14 नवंबर को बीएनएस की धारा 318(4), 62 के तहत सिटी थाना फतेहाबाद में केस दर्ज किया गया था।

दैनिक भास्कर 7 Dec 2025 2:16 pm

धोखाधड़ी:क्रिप्टो में 55 लाख निवेश कराए, फिर फर्जी लिंक से ठगा

शहर के एक युवक को क्रिप्टो करेंसी में डबल फायदा दिलाने के नाम पर स्थानीय दो युवकों ने ठग लिया। उसे 55 लाख रुपए निवेश करवाकर क्रिप्टो दिलवाए। फिर एक लिंक भेजकर पूरी राशि अपने अकाउंट में ट्रांसफर की। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। राज्य साइबर सेल के एसपी सव्यसाची सर्राफ के अनुसार आरोपियों के नाम मुर्तजा शेफी निवासी खाती वाला टैंक और ताहिर महूवाला बौराह कॉलोनी कैट रोड है। केस दर्ज कराने वाले हितेश प्रधान ने बताया, वे प्रॉपर्टी का काम करते हैं। उन्हें एक प्लॉट की डील करने पर बड़ी राशि मिली थी। इससे वे महंगी कार खरीदना चाहते थे। तभी आरोपी उसे मिले और कहा कि इन रुपयों से अमेरिकी क्रिप्टो करेंसी खरीद लो। एक लिंक की जांच से पकड़े गए आरोपी पुलिस ने जांच में पाया कि हितेश के 65,000 यूएसडी खरीदने के बाद आरोपियों ने उससे ट्रस्ट वॉलेट में राशि ट्रांसफर करवाई थी। ट्रस्ट वॉलेट एक मोबाइल एप है। इसमें क्रिप्टो करेंसी को खरीदा-बेचा और स्टोर किया जा सकता है। इसके बाद आरोपियों ने हितेश को एक लिंक भेजी और कहा, इसे अथेंटिकेट कर देना। जैसे ही उसने लिंक पर क्लिक किया तो उसके ट्रस्ट वॉलेट से पूरे 65,000 यूएसडीटी दूसरे वॉलेट पर ट्रांसफर हो गए। टीम ने तकनीकी जांच से इसे पकड़ लिया। कमीशन काटकर यूएसडीटी ट्रांसफर करवाते थे आरोपी

दैनिक भास्कर 7 Dec 2025 4:00 am

IndiGo Crisis: 5 दिनों में इंडिगो के शेयर 7% लुढ़के, करोड़ों का नुकसान, निवेशक परेशान

1 दिसंबर से अब तक कंपनी का मार्केट कैप 16,190.64 करोड़ रुपये घट गया और अब ये घटकर 2,07,649.14 करोड़ रुपये पर आ गया है.

ज़ी न्यूज़ 6 Dec 2025 10:09 pm

केनरा रोबेको की ‘निवेश बस यात्रा’ राजस्थान में शुरू, छह शहरों में लोगों से होगा सीधा संवाद

राजस्थान में केनरा रोबेको म्यूचुअल फंड ने ‘निवेश बस यात्रा’ की शुरुआत की है, जिसके माध्यम से विशेषज्ञ टीम कोटा, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, उदयपुर और जोधपुर में लोगों को निवेश की मूल बातें समझाएगी। अभियान का उद्देश्य म्यूचुअल फंड से जुड़ी गलतफहमियों को दूर कर वित्तीय साक्षरता को जमीनी स्तर तक पहुँचाना है।

प्रातःकाल 6 Dec 2025 5:53 pm

ऑपरेशनल संकट के बीच इंडिगो का स्टॉक डुबा ; शेयर्स में 10% तक गिरावट, निवेशक चिंतित

इंडिगो एयरलाइन ने दिसंबर 2025 में 1,000 से अधिक उड़ानें रद्द कर दीं, जिससे शेयरों में 8–10% की गिरावट आई। क्रू की कमी और नए FDTL नियमों के कारण उत्पन्न ऑपरेशनल संकट ने निवेशकों और यात्रियों के लिए चुनौती पैदा कर दी है। DGCA जांच में जुटा, एयरलाइन पुनः संचालन बहाल करने में प्रयासरत है।

प्रातःकाल 6 Dec 2025 3:38 pm

सेंसेक्स और निफ्टी में व्यापक तेजी ; रेपो रेट कटौती के बाद बड़े शेयरों ने दिखाया दम

5 दिसंबर 2025 को RBI की रेपो रेट कटौती के बाद, Sensex 85,712.37 और Nifty 26,186.45 पर बंद हुए। बैंकिंग, ऑटो, मेटल और IT शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई। बाजार के रुख और निवेश के अवसरों पर विस्तृत रिपोर्ट।

प्रातःकाल 6 Dec 2025 2:57 pm

मुंबई सर्राफा बाजार अपडेट: निवेशकों के लिए अहम बदलाव, जानें आज के ताजा रेट

6 दिसंबर 2025: मुंबई में 24 कैरेट सोना ₹13,015/ग्राम, 22 कैरेट ₹11,930/ग्राम और 18 कैरेट ₹9,761/ग्राम पर लौटा। चांदी ₹1,90,000 प्रति किलोग्राम यानी लगभग ₹190/ग्राम के स्तर पर पहुँच गई।

प्रातःकाल 6 Dec 2025 1:07 pm

बिहार में औद्योगिक विकास के ब्लूप्रिंट पर मंथन:मुख्यमंत्री आवास में नीतीश कुमार कर रहे समीक्षा बैठक जारी, निवेश और रोजगार पर फोकस

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज उद्योग विभाग की व्यापक समीक्षा बैठक कर रहे हैं। बैठक 1 अणे मार्ग स्थित सीएम आवास परिसर में सुबह 11 बजे से चल रही है। इसमें राज्य में स्थापित उद्योगों की वर्तमान स्थिति, निवेश बढ़ाने की रणनीति, लंबित औद्योगिक परियोजनाओं की प्रगति और आगामी औद्योगिक योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की जा रही है। बैठक में उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल, विभाग के प्रधान सचिवों और अन्य अधिकारियों के अलावा उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद है। इस बैठक में सरकार का फोकस यह जानने पर रहेगा कि हाल के वर्षों में राज्य में कितने उद्योग लगे, किस सेक्टर में निवेश की संभावनाएं हैं, कौन-सी परियोजनाएं अटकी हैं और उन्हें गति देने के लिए क्या कदम उठाए जाने चाहिए। बैठक में मुख्य एजेंडा नई औद्योगिक नीति के प्रारूप पर प्रारंभिक चर्चा सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री ने विभाग को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है कि उद्योग लगाने की प्रक्रियाओं को और सरल बनाने, अनुमोदन में देरी रोकने और निवेशकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ठोस कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। बिहार सरकार पिछले कुछ महीनों से लगातार विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठकों के माध्यम से शासन व्यवस्था में गति लाने और नई आर्थिक दिशा तय करने की कोशिश में है। उद्योग विभाग की यह समीक्षा बैठक इसी कड़ी का महत्वपूर्ण हिस्सा मानी जा रही है। बैठक के बाद सरकार द्वारा कुछ महत्वपूर्ण निर्णयों या घोषणाओं की संभावना भी जताई जा रही है।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 11:54 am

Guru gochar 2025: बृस्पपति का मिथुन में प्रवेश, 12 राशियों का दो लाइन में भविष्यफल

Jupiter Transit in Gemini 2025: अतिचारी बृहस्पति ग्रह का 5 दिसंबर को पुन: मिथुन राशि में प्रवेश हो गया है जहां पर वे 02 जून 2026 तक रहेंगे। बृहस्पति के पुन: मिथुन में गोचर के चलते जानते हैं कि क्या रहेगा 12 राशियों का राशिफल या भविष्‍यफल। मेष, मिथुन, कर्क, तुला, वृश्चिक, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए यह समय चुनौतियों भरा रह सकता है, जबकि वृषभ, सिंह, धनु और मकर राशि के जातकों को करियर और आर्थिक मामलों में सफलता मिल सकती है। कन्या राशि वालों के लिए नए अवसर तो आएंगे, पर व्यापार और निजी रिश्तों पर ध्यान देने की ज़रूरत होगी, वहीं लगभग सभी राशियों के लिए खर्चे बढ़ने और निजी संबंधों में संयम रखने की सलाह दी गई है। 1. मेष (Aries): प्रयासों में देरी और आत्मविश्वास में कमी महसूस होगी; जल्दबाजी में नौकरी बदलने से बचें और यात्रा में सतर्क रहें। 2. वृषभ (Taurus): अचानक धन लाभ हो सकता है, पर असंतोष रहेगा; कार्यस्थल पर धैर्य रखें, खर्च बढ़ेंगे और आंखों की सेहत का ध्यान रखें। 3. मिथुन (Gemini): मित्रों से सतर्क रहें, करियर परिणाम मध्यम रहेंगे; अहंकार से बचें, आय बनी रहेगी पर खर्चों में अधिकता रहेगी। 4. कर्क (Cancer): खर्चों में अचानक वृद्धि और कार्यों में देरी होगी; मध्यम परिणाम मिलेंगे, और पारिवारिक मुद्दों के चलते दांपत्य जीवन में तनाव रह सकता है। 5. सिंह (Leo): प्रयासों में सफलता मिलेगी और लक्ष्य हासिल होंगे; करियर में मान-सम्मान और व्यापार/शेयर बाजार से अच्छा लाभ मिलेगा। 6. कन्या (Virgo): नए अच्छे अवसर मिलेंगे और उच्च स्तर तक पहुंच सकते हैं; व्यापार पर कम ध्यान और अचानक खर्चों में वृद्धि चिंतित कर सकती है। 7. तुला (Libra): भाग्य का साथ कमजोर और विकास की गति धीमी रहेगी; सफलता में विलंब, खर्चे अधिक और जीवनसाथी के साथ निराशाजनक स्थिति संभव है। 8. वृश्चिक (Scorpio): आध्यात्मिक रुचि बढ़ेगी और अचानक धन लाभ संभव है; काम का दबाव अधिक, निजी संबंधों में धैर्य रखें और सेहत का ध्यान दें। 9. धनु (Sagittarius): विदेश से जुड़े अवसर लाभदायक सिद्ध होंगे और यात्राएं अधिक होंगी; प्रयासों से अच्छा मुनाफा कमाएंगे और जीवनसाथी के साथ मधुर संबंध रहेंगे। 10. मकर (Capricorn): मेहनत से उच्च स्तर की सफलता प्राप्त करेंगे और सेवा भाव से कार्य करेंगे; खर्चे अधिक हो सकते हैं, लेकिन उन्हें पूरा कर पाएंगे और सेहत अच्छी रहेगी। 11. कुंभ (Aquarius): कार्यभार अधिक और असुरक्षा की भावना का सामना करना पड़ेगा; अत्यधिक खर्चों के कारण बचत कठिन होगी और बच्चों के सेहत पर खर्च संभव है। 12. मीन (Pisces): घर/संपत्ति से जुड़ी कुछ समस्याएं, लेकिन घर में शुभ कार्य भी होंगे; मानसिक तनाव के कारण प्रदर्शन प्रभावित होगा और परिवार से संबंधित खर्च अधिक रहेगा।

वेब दुनिया 6 Dec 2025 11:46 am

जॉयफुल जगतपुरा प्रॉपर्टी एक्सपो का आगाज आज से, जयपुर के ‘गुड़गांव’ में निवेश का सुनहरा मौका

जयपुर | दैनिक भास्कर की ओर से आयोजित दो दिवसीय जॉयफुल जगतपुरा प्रॉपर्टी एक्सपो-2025 का शुभारंभ शनिवार को महल रोड पर स्थित रजवाड़ा पैलेस में किया जाएगा। एक्सपो सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक चलेगा। एक्सपो में फ्लैट, प्लॉट, सिंगलैक्स, डुप्लेक्स, स्टूडियो, विला, शॉप्स, फार्म हाउस और ऑफिस स्पेस जैसे विभिन्न संपत्ति विकल्प एक ही मंच पर उपलब्ध कराए गए हैं। विजिटर्स यहां मौजूद प्रमुख डेवलपर्स से सीधे बातचीत कर सकेंगे और प्रोजेक्ट्स की प्रमाणिक एवं विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। मुख्य अतिथि विधायक बालमुकुंदाचार्य दोपहर 1 बजे दीप प्रज्वलन कर एक्सपो का शुभारंभ करेंगे। आयोजकों ने बताया कि एक्सपो में आने वाले लोगों के लिए ऑन-साइट विजिट सुविधा की भी व्यवस्था की गई है, जिसके तहत वे तुरंत प्रोजेक्ट की वास्तविक लोकेशन पर जाकर आसपास के इंफ्रास्ट्रक्चर और डेवलपमेंट का जायजा ले सकेंगे। एक्सपो में महिमा ग्रुप, लव होम, संजीवनी बिल्टहोम, वंशदीप ग्रुप, विराट ग्रुप, भव्या ग्रीन बिल्डर्स, आशादीप ग्रुप, आधार प्राइम एलएलपी, गोल्डन ग्लोब, कियारा बिल्डर्स, पिंकवॉल ग्रुप, राजस्थान हाउसिंग बिल्डर्स एसोसिएशन, संकल्प ग्रुप और विवासिटी मॉल सहित कई प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर्स अपने प्रोजेक्ट्स प्रदर्शित कर रहे हैं। इस एक्सपो के हेल्थ पार्टनर सृष्टि हॉस्पिटल और गिफ्टिंग पार्टनर रामास् है।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 4:00 am

रूस ने अपने सुदूर पूर्व और आर्कटिक क्षेत्र को भारत के लिए खोला, निवेश और व्यापार में इजाफा होगा

रूस ने भारत के लिए अपने सुदूर पूर्व और आर्कटिक क्षेत्र को दोनों देशों के बीच निवेश और व्यापार बढ़ने के लिए खोल दिया है

देशबन्धु 6 Dec 2025 2:40 am

हैदराबाद की कंपनी ने युवक के हड़पे 42 लाख:निवेश की रकम लेकर फरार हुई कंपनी, आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज

बिरहाना रोड में रहने वाले एक युवक ने हैदराबाद की एक कंपनी पर 42 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। कंपनी निवेश की गई रकम लेकर फरार हो गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच कर रही है। बिरहाना रोड गंगा तरंग में रहने वाले केशव बाजपेई की तहरीर के मुताबिक, पिछले साल उन्होंने व परिवार के अन्य सदस्यों ने हैदराबाद तेलंगाना के माधापुर स्थित कैपिटल प्रोटेक्शन प्रा. लि. (फाल्कन ग्रुप) में 42 लाख रुपये एक स्कीम में निवेश किया था। यह निवेश मोबाइल एप के जरिए किया गया। कंपनी की ओर से निश्चित ब्याज सहित रिटर्न का आश्वासन दिया था। निवेश के बाद निर्धारित तिथियों में ब्याज सहित रिटर्न का भुगतान नहीं किया गया। शिकायत पर एमडी ने ईमेल के जरिए जल्द भुगतान का आश्वासन दिया। फिर पता चला कि कंपनी ऑफिस बंद कर फरार हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की रही है।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 12:06 am

पुलिसकर्मी से ऑनलाइन गोल्ड निवेश में 10.99 लाख की ठगी:सोशल मीडिया के जरिए फंसाया, बुलंदशहर साइबर थाने में शिकायत

बुलंदशहर में ऑनलाइन ठगी का एक नया मामला सामने आया है, जहां 112 में तैनात एक सिपाही से ऑनलाइन गोल्ड इन्वेस्टमेंट के नाम पर 10 लाख 99 हजार रुपए ठग लिए गए। पीड़ित सिपाही ने इस संबंध में बुलंदशहर साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित पुलिसकर्मी नरोरा यूनिट पर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि जून महीने में उनकी फेसबुक आईडी ‘चौधरी सन्नी पावर’ पर अंशु जाखड़ नाम की एक युवती की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। करीब 10-15 दिन की सामान्य बातचीत के बाद युवती ने उन्हें ऑनलाइन गोल्ड में निवेश करने के लिए प्रेरित करना शुरू किया। शुरुआत में सिपाही ने निवेश करने से मना किया, लेकिन युवती के लगातार दबाव और बड़े मुनाफे के लालच में वह झांसे में आ गए। युवती ने व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा और दावा किया कि इस लिंक के माध्यम से गोल्ड खरीदकर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। इसके बाद सिपाही ने अलग-अलग बैंकों और यूपीआई के जरिए कुल 10.99 लाख रुपए का निवेश किया। लिंक पर उन्हें 38.70 लाख रुपए का एक फर्जी मुनाफा बैलेंस दिखाया गया। इसे निकालने के लिए युवती ने 7.70 लाख रुपए की 'फीस' जमा कराने की मांग की। 22-23 अगस्त को जब पीड़ित ने गोल्ड इन्वेस्टमेंट लिंक खोलने का प्रयास किया तो वह बंद मिला। युवती ने इसे 'तकनीकी समस्या' बताया और दो दिन में ठीक होने की बात कही। हालांकि, इसके बाद न तो लिंक खुला और न ही युवती की फेसबुक आईडी मिली, उसे भी बंद कर दिया गया था। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित सिपाही ने पुलिस को शिकायत दी। शुक्रवार को पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने बताया कि युवती अभी भी वॉट्सऐप नंबर से उन पर पैसे जमा करने का दबाव बना रही है।

दैनिक भास्कर 5 Dec 2025 10:38 pm

Cloudflare से हुए ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म प्रभावित; निवेशकों में मची हड़बड़ी

क्लाउडफ्लेयर की तकनीकी गड़बड़ी के कारण ज़ेरोधा, ग्रो और अन्य प्रमुख ट्रेडिंग प्लेटफ़ॉर्म पर संक्षिप्त लेकिन तेज़ व्यवधान आया। उपयोगकर्ताओं को लॉगिन और ऑर्डर संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ा, जबकि क्लाउडफ्लेयर ने आउटेज को 12 मिनट में हल कर सेवाएँ पुनः चालू कीं।

प्रातःकाल 5 Dec 2025 5:19 pm

Meesho IPO Day 3 : अंतिम दिन लगी जोरदार बोली; GMP में आया उछाल

Meesho IPO Day 3 : मीशो, एक्वस और विद्या वायर्स के IPO में अंतिम दिन भारी सब्सक्रिप्शन देखा गया। GMP में भी तेजी रही, निवेशकों की गहरी दिलचस्पी और मजबूत बोली से IPO आकर्षक बना। 10 दिसंबर को ये IPO NSE और BSE पर सूचीबद्ध होंगे, जबकि आवंटन 8 दिसंबर को अंतिम रूप देगा।

प्रातःकाल 5 Dec 2025 2:32 pm

Explainer: नोएडा या गुरुग्राम, रियल एस्टेट में निवेश के लिए कौन सी जगह है बेहतर और क्यों?

Noida vs Gurugram: गुरुग्राम एक बहुत ही मैच्योर और डेवलप्ड मार्केट है.नोएडा मार्केट अपनी अफोर्डेबिलिटी, प्लान्ड इंफ्रास्ट्रक्चर और तेजी से बढ़ती कीमतों के लिए जाना जाता है.

ज़ी न्यूज़ 5 Dec 2025 1:07 pm

राजस्थानी मूल के विभिन्न केन्द्रीय सेवा अधिकारियों को किया आमंत्रित:सीएम बोले- प्रदेश को निवेश का हब बनाने में प्रवासी की भूमिका अहम

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान आज विकास की नई ऊंचाइयां छू रहा है। राज्य सरकार आगामी 10 दिसम्बर को प्रवासी राजस्थानी दिवस का भव्य आयोजन करने जा रही है। शर्मा ने विभिन्न राज्यों में पदस्थापित राजस्थानी मूल के अखिल भारतीय एवं विभिन्न केन्द्रीय सेवा अधिकारियों को आगामी प्रवासी राजस्थानी दिवस में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान को निवेश का हब बनाने में इनकी अहम भूमिका है। इन अधिकारियों के अनुभव, सुझाव और संपर्क राज्य की प्रगति के लिए महत्वपूर्ण हैं। शर्मा गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विभिन्न राज्यों में पदस्थापित राजस्थानी मूल के अखिल भारतीय एवं विभिन्न केन्द्रीय सेवा अधिकारियों के साथ प्रवासी राजस्थानी दिवस के संबंध में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। 7 लाख करोड़ रुपए के एमओयू धरातल पर उतरे उन्होंने कहा कि गत वर्ष राज्य सरकार द्वारा राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन किया गया था। इस समिट में 35 लाख करोड़ रुपए के एमओयू किए गए थे, जिनमें से 7 लाख करोड़ रुपए के विभिन्न कार्यों की ग्राउंड ब्रेकिंग की जा चुकी है। शर्मा ने कहा कि प्रवासी राजस्थानियों ने मेहनत और उद्यमशीलता से विश्वपटल पर अपनी पहचान बनाई है।

दैनिक भास्कर 5 Dec 2025 4:00 am

पंजाब CM मान मिशन इन्वेस्टमेंट के लिए जापान में:2 दिन में 900 करोड़ के MOU, आईची स्टील निवेश बढ़ाएगी

पंजाब सीएम मिशन इन्वेस्टमेंट के तहत दस दिन के टूर पर अपनी टीम के साथ जापान गए हैं। विजिट के तीसरे दिन उनकी कई नामी कंपनियों से मीटिंग हुई, जिसमें कंपनियों ने 500 करोड़ रुपए के निवेश का फैसला लिया है। मशहूर स्टील कंपनी आइची स्टील ने पंजाब में वर्धमान स्पेशल स्टील्स के साथ अपना काम और बढ़ाने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री की मौजूदगी में आइची स्टील और वर्धमान स्पेशल स्टील्स ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पंजाब के लिए बहुत बड़ा और खुशी वाला दिन है, क्योंकि टोयोटा की स्टील कंपनी आइची स्टील अब पंजाब में और निवेश करना चाहती है। आइची कंपनी की वर्धमान में पहले से ही करीब 24.9% हिस्सेदारी है, और यह साझेदारी भारत और जापान के बीच मजबूत संबंधों का एक अच्छा उदाहरण है। 13 से 15 को प्रोग्रेसिव पंजाब सम्मेलन सीएम ने आइची स्टील को 13–15 मार्च 2026 को मोहाली स्थित ISB में होने वाले प्रोग्रेसिव पंजाब निवेशक सम्मेलन 2026 में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया। इस सम्मेलन में देश-विदेश की बड़ी कंपनियों को एक मंच पर लाकर नए निवेश और सा झेदारी के अवसर दिए जाएंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि जापान से भी बड़े स्तर पर निवेशक यहां आएंगे। अब दो दिनों में क्या किया, दो प्वाइंटों में जाने 1. यात्रा के दूसरे दिन 3 दिसंबर को पंजाब में उद्योग बढ़ाने के लिए जापान की कंपनी टॉप स्पेशलिटी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड (TSF) ने सरकार के साथ एक समझौता किया। कंपनी अपनी फैक्ट्री बढ़ाने के लिए 400 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। 2. 2 दिसंबर को CM भगवंत सिंह मान ने जापान दौरे पर बड़े उद्योगपतियों को राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने JBIC, Yamaha, Honda और अन्य कंपनियों से मुलाकात की। जापानी कंपनियों ने पंजाब में निवेश में गहरी रुचि दिखाई। इस निवेश से रोजगार और उद्योग दोनों को बढ़ावा मिलेगा। टोक्यो पार्क में श्रद्धांजलि दी।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 7:15 pm

नोएडा में इंजीनियर से 12 करोड़ की साइबर ठगी:लड़की नाम से व्हाट्सएप मैसेज के जरिए किया फर्जी निवेश, साइबर क्राइम ने शुरू की जांच

नोएडा में अब तक का सबसे बड़ा साइबर फ्रॉड सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति से लगभग 12 करोड़ रुपए की ठगी की गई है। सेक्टर-47 निवासी इंद्रपाल चौहान, जो एक इंजीनियर कंसल्टेंट हैं, इस ठगी का शिकार हुए हैं। ठगी की शुरुआत अक्टूबर में हुई। इंद्रपाल के व्हाट्सएप पर 'क्यारा शर्मा' नाम की एक प्रोफाइल से मैसेज आया। इस महिला ने बातचीत शुरू की और इंद्रपाल को निवेश के लिए उकसाया। इंद्रपाल पहले से ही विभिन्न कंपनियों में निवेश करने का काम करते हैं। उस युवती ने निवेश के नाम पर इंद्रपाल को 'SUNDARAN AMC-STAY Positive' और '111 SUNDARAN AMC-INFINITE Possibilities' नामक दो व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा। इन ग्रुप्स में नकली प्रॉफिट के स्क्रीनशॉट दिखाकर उन्हें यह विश्वास दिलाया गया कि यह एक प्रमाणित शेयर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है। शुरुआत में पीड़ित ने 50 हजार रुपए का निवेश किया। ठगों ने उन्हें 9 लाख रुपए का प्रॉफिट आसानी से निकालने दिया, जिससे उनका भरोसा बढ़ गया। इसके बाद, 17 दिनों में 9 ट्रांजैक्शन के माध्यम से कुल 11 करोड़ 99 लाख 50 हजार रुपए कई खातों में ट्रांसफर करवा दिए गए। बाद में, ठगों ने 'EXATO TECHNOLOGIES LTD' के आईपीओ में निवेश के नाम पर उनसे 17 करोड़ रुपए और मांगे। तब पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। इसके बाद पीड़ित ने तत्काल थाना साइबर क्राइम सेक्टर-36 में एफआईआर दर्ज कराई। साइबर थाना पुलिस इस लगभग 12 करोड़ रुपए की ठगी के मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस खातों के विवरण के साथ राशि को फ्रीज कराने का प्रयास कर रही है। एडीसीपी साइबर शैव्या गोयल ने बताया कि एक व्यक्ति के साथ निवेश के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। फिलहाल इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना में जो भी बैंक खाते शामिल पाए गए हैं, उन्हें फ्रीज कर दिया गया है और जल्द ही संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 4 Dec 2025 6:12 pm

2800 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मंजूर

जयपुर | राजस्थान एंटरप्राइजेज सिंगल विंडो इनेबलिंग एंड क्लियरेंस एक्ट, 2011 के तहत गठित स्टेट एम्पावर्ड कमेटी ने मंगलवार को राजस्थान इन्वेस्टमेंट प्रमोशन स्कीम (रिप्स) के तहत कस्टमाइज पैकेज के लिए प्राप्त परियोजनाओं पर चर्चा की। इससे राज्य में 2882.05 करोड़ रुपए के निवेश का रास्ता खुलेगा। कमेटी की 44वीं बैठक मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास की अध्यक्षता में हुई। ये परियोजनाएं टेक्सटाइल, मैन्युफैक्चरिंग, गैस डिस्ट्रीब्यूशन, ऑटोमोबाइल और केमिकल्स सहित कई सेक्टर्स से जुड़ी हैं।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 4:46 am

क्रिप्टो करेंसी में निवेश के बहाने 95.50 लाख रुपए ठगे, 3 गिरफ्तार

डीसीपी साउथ की स्पेशल टीम व सदर थाना सांगानेर की टीम ने टेलीग्राम से क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने के नाम पर ठगी करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 95.50 लाख की ठगी का खुलासा हुआ है। डीसीपी दक्षिण राजर्षि राज ने बताया कि आरोपी जितेन्द्र कुमार निवासी सहनपुरी अलवर, अभिषेक उर्फ यश उर्फ दिलखुश गुर्जर निवासी बामोद विराटनगर और नाहिद खान निवासी रतनगढ़-चूरू हाल झोटवाड़ा को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 5 मोबाइल और 2 एटीएम कार्ड भी जब्त किए हैं। ठगी की रकम पाने में इस्तेमाल बैंक खाते का धारक भी पकड़ा गया है। मामले के अनुसार परिवादी नानगराम सैनी (41) निवासी सांगानेर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपियों ने सोशल मीडिया के जरिये यूएसटीडी में इन्वेस्टमेंट पर बड़ा मुनाफा देने का लालच दिया। अलग-अलग बैंक खातों में 95.50 लाख रुपए जमा करवा दिए। बाद में रिटर्न नहीं मिला। तब पता चला कि ठगी हो गई। पुलिस पड़ताल में खाते में रकम का लेन-देन मिला एडिशनल डीसीपी ललित शर्मा, एसीपी चाकसू भवानी सिंह, थानाधिकारी अनिल जैमिनी की टीम ने बैंक खातों की जांच की तो इंडियन ओवरसीज बैंक के खाते से ठगी की रकम का लेन-देन मिला, जो जितेन्द्र कुमार के नाम से था। पूछताछ में उसने बताया कि उसने अपना खाता अभिषेक गुर्जर व नाहिद खान को बेच दिया था। जांच में ठगी की राशि इन्हीं के पास पाई गई, जिस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से 5 मोबाइल, 2 एटीएम कार्ड भी जब्त

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 4:41 am

सदन में सरकार का जवाब:187 करोड़ के खर्च से हुईं 10 इन्वेस्टर समिट,  दो साल में 14 हजार करोड़ निवेश आया, 57 हजार लोगों को रोजगार मिला

मप्र में निवेश के लिए दो साल में हुई दस इनवेस्टर्स समिट पर सरकार ने 187 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। इसमें सात रीजनल इनवेस्टर्स समिट है, जबकि भोपाल में हुई एक ग्लोबल समिट, उज्जैन की एक स्पिरिचुअल एंड वैलनेस समिट और रतलाम की रीजनल इंडस्ट्री स्किल एंड इंप्लायमेंट कॉन्क्लेव शामिल है। भोपाल में हुए ग्लोबल समिट पर सर्वाधिक 89 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। भाजपा विधायक डॉ. चिंतामणि मालवीय के सवाल पर विभाग ने सदन में यह जानकारी दी। विभाग ने दावा भी किया है कि इन दो सालों में लगभग 14 हजार करोड़ का निवेश आया है और 57 हजार 565 लोगों को रोजगार मिला है। यहां उल्लेखनीय है कि सरकार ने सिर्फ ग्लोबल समिट में ही 30 लाख 77 हजार करोड़ के निवेश प्रस्तावों के मिलने का दावा किया था, लेकिन सदन में काफी कम निवेश का आंकड़ा दिया गया है। एमएसएमई (छोटा निवेश) और एमपीआईडीसी के आंकड़ों को मिला दिया जाए तो 658 इकाइयां (छोटे-बड़े उद्योग) स्थापित हुई हैं। बीजेपी विधायक मालवीय ने सरकार से प्रश्न किया था कि बीते दो सालों में मप्र में कितनी इन्वेस्टर मीट हुईं और इन पर कितना खर्च हुआ। उन्होंने ये भी पूछा था कि इनसे कितने निवेश के प्रस्ताव मिले और कितने लोगों को नए उद्योगों में रोजगार मिला। सरकार की तरफ से लिखित जवाब में दो सालों आंकड़ा दिया गया। इसी में 13 हजार 461 करोड़ निवेश आने की बात कही गई। सभी आयोजनों पर कुल मिलाकर 186.64 करोड़ का खर्च हुआ। आंकड़ों की हकीकत : भोपाल में दो साल में 266 इकाइयां आईं, 7614 लोगों को रोजगार

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 4:40 am

नोएडा में निवेश के नाम पर 1.25 करोड़ की ठगी:1 जनवरी से 11 नवंबर तक ट्रांजैक्शन किया, वॉट्सऐप ग्रुप पर युवती का मैसेज आया था

नोएडा में निवेश के नाम पर एक व्यक्ति से 1.29 करोड़ रुपए ठग लिए। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत की है। पुलिस उन खातों को फ्रीज करा रही है, जिसमें इतनी बड़ी रकम कई बार में ट्रांसफर की गई। ग्रेटर नोएडा के रहने वाले ब्रज पाल सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि करीब एक साल पहले उनके वॉट्सऐप नंबर कथित दिव्या शर्मा नाम की एक युवती का मैसेज आया था। उसने अपने को महिला कारोबारी बताते हुए जिलन एक्सपोर्ट की मालकिन बताया। कंपनी का पता दादर वेस्ट मुंबई बताया। वो अक्सर बातचीत करती थी। एक दिन उसने निवेश और एक्स्ट्रा इनकम के बारे में जानकारी दी। उसने गोल्डन ब्रिज इंवेस्टमेंट कंपनी में निवेश करने की बात की। एक साल तक पैसा किया ट्रांसफर 28 जनवरी 2025 को पहले बार कंपनी में 40 हजार रुपए का निवेश किया। दो दिन में करीब 8 हजार का प्रोफिट हुआ और 48 हजार रुपए बैंक में ट्रांसफर कर दिए गए। विश्वास होने पर 1 फरवरी 2025 से 11 नवंबर 2025 तक अलग-अलग बैंक खातों में करीब 1 करोड़ 24 लाख 44 हजार रुपए फंड ट्रांसफर किया गया। शिकायत में बताया गया कि अप्रैल 2025 तक जौ पैसा निवेश किया गया था। वेबसाइट पर उसका मुनाफा करीब 2.24 करोड़ दिख रहा था। उसे निकालने के लिए एक्सिस मांगा। इनकम टैक्स के मांगे 67.48 लाख ठगों ने 30 प्रतिशत इनकम टैक्स चार्ज मांगा जिसके लिए 67.48 लाख रुपए जमा करा दिए गए। इसके बाद दो से तीन बार और पैसे जमा कराए। लेकिन पैसा निकालने के लिए एक्सिस नहीं दिया गया। इस दौरान कथित दिव्या ने अपना फोन कर लिया। साथ ही सभी संपर्क तोड़ते हुए वॉट्सऐप ग्रुप से बाहर भी कर दिया गया। पीड़ित ने साइबर सेल से शिकायत की है।

दैनिक भास्कर 2 Dec 2025 5:48 pm

अरशद वारसी पर लगा शेयर मार्केट में बैन, जानिए क्या है मामला

बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी और उनकी पत्नी मारिया गोरेट्टी समेत 57 लोगों पर शेयर बाजार नियामक SEBI ने बैन लगा दिया है। उन्हें 1 साल के लिए सिक्योरिटी मार्केट से प्रतिबंधित कर दिया है। सेबी का कहना है कि ये लोग मार्केट में धोखाधड़ी जैसे कामों में पाए गए।

वेब दुनिया 30 May 2025 12:15 pm

काजोल ने किया रियल एस्टेट में निवेश, खरीदी इतने करोड़ की कमर्शियल प्रॉपर्टी

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है। काजोल भले ही फिल्मों में कम नजर आ‍ती हो, लेकिन वह सुर्खियों में बनी रहती हैं। काजोल ने अब एक्टिंग के साथ-साथ रियल एस्टेट में भी कदम रख दिया है। काजोल ने मुंबई के गोरेगांव वेस्ट ...

वेब दुनिया 12 Mar 2025 4:02 pm

Khatron Ke Khiladi 14 | मुंबई में घर नहीं बल्कि प्रोडक्शन हाउस में निवेश करने की योजना बना रहे हैं Abhishek Kumar, इस टीवी कपल को बताया प्रेरणास्रोत

खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार जिन्होंने बिग बॉस 17 में अपने कार्यकाल से काफी लोकप्रियता हासिल की, अपने आकर्षक व्यक्तित्व से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। विवादित रियलिटी शो में उनकी भागीदारी ने उन्हें स्टार बना दिया और उन्हें रातोंरात सफलता दिलाई। अभिषेक जो वर्तमान में रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 14 में हैं, ने साझा किया कि वह एक प्रोडक्शन हाउस खोलना चाहते हैं। इसे भी पढ़ें: Kartik Aaryan का खुलासा, Pyaar Ka Punchnama की सफलता के बावजूद उनके पास ‘कोई ऑफर नहीं था, कोई पैसा नहीं था ईटाइम्स टीवी के साथ एक इंटरव्यू में, अभिषेक ने खुलासा किया कि वह भविष्य के लिए पैसे बचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता चाहते हैं कि वह मुंबई में एक घर खरीदें, लेकिन वह एक व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। अभिषेक ने कहा कि वह एक उद्यमी बनना चाहते हैं और उनके बड़े सपने हैं जिन्हें वह हासिल करना चाहते हैं। अभिषेक कुमार मुंबई में घर नहीं खरीदना चाहते इंटरव्यू में, अभिषेक ने कहा कि उन्होंने पैसे बर्बाद करना बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह मुंबई में घर नहीं खरीदना चाहते क्योंकि शहर काफी महंगा है और कहा कि किराए पर रहना एक समझदारी भरा फैसला है। उन्होंने यहां तक ​​कहा कि घर खरीदने में बड़ी रकम लगाने और फिर हर महीने लोन के रूप में बैंक को बड़ी EMI चुकाने का कोई मतलब नहीं है। इसे भी पढ़ें: Karan Johar को कोर्ट से मिली राहत, फिल्म Shaadi Ke Director Karan Aur Johar की रिलीज परह लगी रोक अभिषेक ने कहा कि वह अपना पैसा निवेश करना चाहते हैं और उस पर ब्याज पाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह रवि दुबे और सरगुन मेहता की तरह एक प्रोडक्शन हाउस स्थापित करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि उनका परिवार चंडीगढ़ में घर खरीदे, लेकिन मुंबई में नहीं क्योंकि वे वहीं रह सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह पैसे बचाना चाहते हैं और कोई दूसरा व्यवसाय शुरू करने में निवेश कर सकते हैं। KKK 14 की बात करें तो शिल्पा शिंदे शो से बाहर हो गईं। एक यूट्यूब चैनल के अनुसार, सनी वरुण ने बात की, गश्मीर, करणवीर, अदिति और अभिषेक ने निष्कासन स्टंट किया।

प्रभासाक्षी 13 Jun 2024 5:55 pm

कंगना रनौत के किस बयान पर भड़की CISF की महिला जो सरेआम एक्ट्रेस को जड़ दिया थप्पड़, जानिए पूरा मामला

चंडीगढ़: हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी सांसद एवं एक्ट्रेस कंगना रनौत से चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर बदसलूकी के पश्चात् हंगामा मचा हुआ है. दरअसल, 6 जून को कंगना दिल्ली जाने के लिए चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर पहुंची थीं. तभी सिक्योरिटी चेक के पश्चात् CISF की एक महिला जवान कुलविंदर कौर ने उनको थप्पड़ मार दिया. हालांकि CISF की अपराधी महिला कर्मी को निलंबित कर दिया गया है तथा उनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि CISF की जवान ने थप्पड़ क्यों मारा, तो इसका जवाब है कंगना का 4 वर्ष पुराना एक ट्वीट. कंगना रनौत ने इस ट्वीट में 3 कृषि कानूनों के खिलाफ हुए किसान आंदोलन के चलते पंजाब की 80 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला किसान की गलत पहचान करते तथा उन्हें बिलकिस बानो कहा था. कंगना ने जो ट्वीट किया था उसमें एक वृद्ध महिला नजर आ रही थीं, जो भले ही झुककर चल रही थीं, लेकिन उन्होंने किसान आंदोलन का झंडा बुलंद किए हुए था. उनका नाम मोहिंदर कौर था. कंगना ने मोहिंदर कौर की फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा था कि ''हा हा. ये वही दादी हैं जिन्हें टाइम मैगज़ीन की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में सम्मिलित किया गया था.... और ये 100 रुपये में उपलब्ध हैं. हालांकि कंगना रनौत ने बाद में ये ट्वीट डिलीट कर दिया था. बता दें कि कंगना ने जिस बिलकिस बानो का जिक्र किया था, वह 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला हैं तथा उन्होंने दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में CAA प्रोटेस्ट के चलते अंतरराष्ट्रीय सुर्खियां बटोरी थीं. कंगना के इस बयान को लेकर CISF की महिला जवान भड़की हुई थी. चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर कंगना से बदसलूकी का वीडियो सामने आया था, इसमें CISF की यह जवान कहती नजर आ रही है कि 'इसने बोला था किसान आंदोलन में 100-100 रुपये में महिलाएं बैठती थीं. वहां मेरी मां भी थी'. राहुल गांधी ने भाजपा पर लगाया शेयर बाजार में हेराफेरी का आरोप, बताया देश का सबसे बड़ा घोटाला उत्तर भारत में भीषण गर्मी का कहर जारी, यूपी के कुछ क्षेत्रों में राहत की उम्मीद बिहार के गया जिले में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत

न्यूज़ ट्रॅक लाइव 7 Jun 2024 10:05 am