SENSEX
NIFTY
GOLD
USD/INR

Weather

26    C

डिजिटल समाचार स्रोत

निफ्टी 26000 हजार पार, सेंसेक्स 85200 पार, क्या रुपया बिगाड़ेगा बाजार की चाल?

Share market review Market ki Baat : शेयर बाजार में निवेशकों के लिए नवंबर का तीसरा हफ्ता भी सकारात्मक ही रहा। इस हफ्ते शेयर बाजार 3 हरे निशान में रहा। 2 दिन बाजार में गिरावट की स्थिति दिखाई दी। इस हफ्ते सेंसेक्स 668 अंक बढ़ा तो निफ्टी में भी 155 ...

ज़ी न्यूज़ 22 Nov 2025 3:25 pm

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज हैदराबाद में निवेश को लेकर रोड शो

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मध्यप्रदेश में बड़े औद्योगिक निवेश आकर्षित करने के लिए आज हैदराबाद में ‘इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटीज इन मध्यप्रदेश’ सत्र में दक्षिण भारत के प्रमुख उद्योगपतियों के साथ संवाद करेंगे। यह सत्र उद्योग समूहों के लिए मध्यप्रदेश की ...

वेब दुनिया 22 Nov 2025 10:45 am

नोएडा में कारोबारी से ठगे 2.90 करोड़:फेसबुक पर महिला ने बिजनेस मैन से की दोस्ती, ट्रेडिंग के नाम पर कराया निवेश

सेक्टर 11 में रहने वाले गत्ते के कार्टून बॉक्स बनाने वाली फैक्ट्री के मालिक को साइबर अपराधियों ने ट्रेडिंग के बहाने उनसे दो करोड़ 90 लाख रुपए की ठगी कर ली। व्यक्ति को 25 जून फेसबुक पर एक महिला फेसबुक पर दोस्त बनी। इसके बाद महिला ने बिजनेस मैन का वॉट्सऐप लेकर बातचीत शुरू की और महिला ने ट्रेडिंग में निवेश कर 20 प्रतिशत तक लाभ होने की योजना बताई। साथ ही एक एप डाउनलोड कराई। जिस पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद पीड़ित ने पहली बार 50 हजार रुपए निवेश किया। पीड़ित ने चार महीने में कुल 17 बार में 2.90 करोड़ रुपए ठगों के खाते में ट्रांसफर कर दिए। जोकि ऐप बढ़कर 7.90 करोड़ रुपए मुनाफे की रकम दिखने लगी। उन्होंने रुपए निकालने की कोशिश की तो उनसे टैक्स के रूप में रुपए की मांग की गई। तब उन्हें ठगी के बारे में जानकारी हुई और साइबर थाने में केस दर्ज कराया। पुलिस रकम ट्रांसफर हुए खातों के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को नितिन पांडे ने बताया कि वह सेक्टर 11 में परिवार संग रहते हैं। वह गत्ते के कार्टून बॉक्स बनाने वाली फैक्ट्री के मालिक हैं। जोकि ग्रेटर नोएडा में चलती है। इसी साल 25 जून को उन्हें फेसबुक के माध्यम से मध्य प्रदेश की रहने वाली सुनैना शर्मा नाम की महिला की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। प्रोफाइल देखने के बाद नितिन ने रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली। दोनों की फेसबुक के मैसेंजर पर बातचीत शुरू हुई और कुछ दिनों के बाद वॉट्सऐप पर जुड़ गए। पीड़ित के अनुसार शुरुआती दौर में उसने सामान्य बातें की। 20 प्रतिशत तक दिखा प्रॉफिटधीरे-धीरे दोनों की गहरी दोस्ती हो गई और दोनों एक दूसरे पर विश्वास करने लगे। पीड़ित के अनुसार इसी बीच उस महिला ने कहा कि वह बिजनेस के साथ शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करें तो मोटा मुनाफा कमा सकते हैं। महिला ने अपना वॉलेट भी दिखाया जिसमें हर सेशन में लगभग 15-20 प्रतिशत का हाई रिटर्न और प्रॉफिट दिख रहा था। पीड़ित उसके अनुरोध पर और रिटर्न से प्रभावित होकर फाइनलटो पर एक अकाउंट बनाकर ट्रेडिंग शुरू कर दी। 50 हजार से 4 महीने में 2.90 करोड़ शुरुआत में 4 जुलाई 2025 को उसने 50 हजार रुपए से निवेश किया, जिस पर ठगों ने उन्हें मुनाफे के कुछ रुपए ऐप पर दिखाए। झांसे में आने के बाद उन्होंने 4 महीनों में 17 ट्रांजैक्शन के साथ के साथ 2 करोड़ 90 लाख रुपए ठगों के खाते में ट्रांसफर कर दिए। पुलिस को नितिन पांडे ने बताया कि ऐप पर हर रोज रकम बढ़ती हुई दिखाई देती थी। इस वजह से उसने अपने रिश्तेदार और परिवार वालों से कर्ज लेकर ठगों को रुपए देता रहा। निवेश की रकम बढ़ी हुई रकम जो 7.90 करोड़ रुपए ऐप पर दिखाई दे रही थी। वॉटसग्रुप से किया बाहरपीड़ित ने उसे निकालने की पेशकश की तो ठगों ने टैक्स के रुप में कुछ रुपए मांगे। पीड़ित ने रुपए नहीं होने की बात कही तो उन्हें वॉट्सऐप ग्रुप से बाहर कर दिया गया। महिला ने पीड़ित को फेसबुक और वॉट्सऐप नंबर से भी ब्लाक कर गायब हो गई। पीड़ित ने पहले एनसीआरपी पर शिकायत दर्ज कराई, इसके बाद साइबर थाने में केस दर्ज कराया है।

दैनिक भास्कर 22 Nov 2025 6:23 am

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट से चांदी 3900 रुपए सस्ती, सोना 400 रु. नरम

जयपुर | अतंरराष्ट्रीय बाजार में कीमत में जोरदार गिरावट के मद्देनजर शुक्रवार को जयपुर सर्राफा बाजार में चांदी एक ही दिन में 3,900 रुपए प्रति किलोग्राम नीचे उतर गई। सोना स्टैंडर्ड तथा 22 कैरेट जेवराती सोना 400 रुपए प्रति दस ग्राम आैर सस्ता हो गया। दूसरी तरफ, अमेरिकी वायदा एक्सचेंज कॉमेक्स में दिसंबर डिलीवरी डिलीवरी सोना 13.60 डॉलर बढ़कर 4,073.60 डॉलर तथा दिसंबर डिलीवरी चांदी 0.911 डॉलर की गिरावट से 49.390 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रही थी। उधर, विश्लेषकों का मानना है कि सोने की कीमतों की दिशा इस बात पर निर्भर करेगी कि अमेरिकी शेयर बाजार कैसा प्रदर्शन करते हैं। सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी, जयपुर के भाव : चांदी (999) 156.5 चांदी रिफाइनरी 156 रुपए प्रति ग्राम। सोना स्टैंडर्ड 12,590 रुपए, सोना जेवराती 11,770 तथा वापसी 11,470 रुपए प्रति ग्राम।

दैनिक भास्कर 22 Nov 2025 4:00 am

माइनिंग कंपनियों में निवेश के नाम पर की थी धोखाधड़ी...:35.75 करोड़ ठगे, भोपाल के कारोबारी के घर-दफ्तर पर ईओडब्ल्यू का छापा

माइनिंग कंपनियों में निवेश के नाम पर 35.75 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोपों की जांच के दौरान भोपाल ईओडब्ल्यू ने शुक्रवार को कारोबारी दिलीप कुमार गुप्ता के दो ठिकानों पर छापा मारा। दो टीमों ने यह कार्रवाई अलग-अलग जगहों पर की। एक टीम ने उनके 6-7 पारिका सोसायटी, फेस-2, चूना भट्टी स्थित आवास पर, जबकि दूसरी टीम ने एमपी नगर ज़ोन-2 स्थित दफ्तर पर तलाशी ली। ईओडब्ल्यू को उन दस्तावेजों की तलाश थी, जिन्हें नोटिस देने के बावजूद आरोपी पक्ष ने उपलब्ध नहीं कराया था। इनमें निवेश के नाम पर ली गई 6.89 करोड़ की रकम से जुड़े दस्तावेज , शिकायतकर्ता की दो संपत्तियां गिरवी रखकर दिलाए गए 11.15 करोड़ के लोन का रिकॉर्ड भी शामिल हैं। विभाग का कहना है कि तलाशी अदालत से बीएनएसएस की धारा-96 के तहत जारी सर्च वारंट के आधार पर की गई। अब जब्त दस्तावेज़ों और डिजिटल डेटा की जांच, लेन-देन और संभावित फर्जीवाड़े के पूरे नेटवर्क की पड़ताल करेगी।13 सितंबर को हुई थी शिकायत... दिलीप के खिलाफ 13 सितंबर 2024 को विनीत जैन ने शिकायत की थी। इसमें आरोप लगाया था कि दिलीप गुप्ता ने डीजी मिनिरल्स प्रा.लिमि. और श्री मां सीमेंटेक प्रा. लिमि. में निवेश के नाम पर करोड़ों रुपए लिए। उन्हें माइनिंग व्यवसाय में भारी मुनाफा और कंपनी में डायरेक्टर बनाने का भरोसा दिलाया था। पैसे लौटाने के लिए आरोपी ने बंद खाते और ब्लॉक खाते से फर्जी चेक जारी किए, जो बाउंस हो गए थे। माइनिंग सेक्टर में ‘पेपर वैल्यूएशन’ का पहला बड़ा केसईओडब्ल्यू सूत्र बताते हैं कि 10 रुपए के शेयर की 12,972 रुपए की पेपर वैल्यू दिखाने जैसी हेराफेरी माइनिंग सेक्टर में अक्सर संदिग्ध वैल्यूएशन कंपनियों के जरिए की जाती है, लेकिन यह केस इसलिए अलग है, क्योंकि वैल्यूएशन, अलॉटमेंट और बोर्ड मीटिंग, तीनों ही कागजों पर गढ़ी गई हैं। यह जांच अब अन्य कंपनियों के पेपर वैल्यूएशन मॉडल की ओर भी बढ़ सकती है। 10 रुपए का शेयर 12,972 रुपए में दिखायाजांच में सामने आया कि 10 रुपए वाले शेयरों का वैल्यूएशन कागजों में 12,972 रुपए दिखाया गया। फर्जी शेयर अलॉटमेंट दस्तावेज बनाकर डाक से भेजे गए। दावा था कि 2% + 0.5% यानी कुल 6.48 करोड़ रुपए के शेयर दिए गए, जबकि असल में 4000 और 1000 शेयर मात्र 10 रुपए प्रति शेयर पर थे। जिन तारीखों के अलॉटमेंट दस्तावेज दिखाए गए, उन दिनों बोर्ड मीटिंग हुई ही नहीं थी। पांच कंपनियों में कुल 46,240 शेयर दिए जाने का दावा किया गया, लेकिन लाभांश या रिटर्न कभी नहीं मिला। इसलिए जरूरी तलाशी? ईओडब्ल्यू के अनुसार आरोपी न दस्तावेज दे रहा था, न पूछताछ में सहयोग। फर्जी अलॉटमेंट, वैल्यूएशन और बैंक खातों के लेन-देन के रिकॉर्ड छिपाने या नष्ट करने की आशंका थी। कोर्ट में और पुलिस के सामने दिए दस्तावेजों में विरोधाभास भी मिले। तथ्यों के आधार पर धारा 120-B, 420, 467/468 और 471 में एफआईआर दर्ज की गई है। 21 लाख नगद और 60 से ज्यादा रजिस्ट्री भी मिली

दैनिक भास्कर 22 Nov 2025 4:00 am

शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का लालच देकर 27 लाख ठगे:करीब ढाई हजार निवेशकों से 150 करोड़ ठगने का आरोप, कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा

लखनऊ में शेयर बाजार में मोटे मुनाफे का लालच देकर एक दंपति ने राजेंद्र नगर के कारोबारी सुभाष चंद्र गुप्ता और उनके तीन रिश्तेदारों से 27 लाख रुपए ठग लिए। पीड़ितों की तरफ से दी गई शिकायत के आधार पर कोर्ट के आदेश पर नाका थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर नाका श्रीकांत राय ने बताया कि व्यवसायी सुभाष चंद्र ने दर्ज कराई तहरीर में कहा है कि उनकी मुलाकात नवंबर 2023 में शहीद पथ स्थित क्रिस्टल लिंक अपार्टमेंट में रहने वाले नासिर अली सिद्दीकी से हुई थी। नासिर ने सरोजनीनगर निवासी जाकिर के साथ शेयर ट्रेडिंग कंपनी शुरू की थी। आरोप है कि नासिर के साथ उसकी पत्नी सलमा बानो समेत अन्य लोग भी इस काम में शामिल थे। पीड़ित ने बताया आरोपियों ने भरोसा दिलाया कि निवेश पर भारी मुनाफा मिलेगा। इसी झांसे में आकर अप्रैल 2024 में उन्होंने और उनके रिश्तेदारों ने 27 लाख रुपये का निवेश कर दिया। इसके बाद न तो मुनाफा दिया गया और न ही मूल धन लौटाया गया। विरोध करने पर आरोपियों ने धमकी दी। सुभाष का दावा है कि इस गिरोह ने अब तक करीब ढाई हजार लोगों से 150 करोड़ रुपये की ठगी की है। साथ ही बताया कि आरोपियों के खिलाफ गोमतीनगर थाने में भी केस दर्ज हैं। इंस्पेक्टर श्रीकांत राय का कहना है कि अभी तक कोई और पीड़ित सामने नहीं आया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 22 Nov 2025 1:05 am

शेयर बाजार लाल निशान में बंद; सेंसेक्स-निफ्टी दोनों ने दिखाई फिसलन

भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 400 अंक और निफ्टी 124 अंक टूटा। मिडकैप–स्मॉलकैप में भी तेज गिरावट देखी गई। वैश्विक दबाव, मजबूत अमेरिकी रोजगार डेटा और कमजोर पीएमआई ने बाजार की धारणा पर असर डाला। निवेशक अगले सप्ताह के संकेतों पर निगाहें जमाए हुए हैं।

प्रातःकाल 21 Nov 2025 7:41 pm

stock market : 2 दिन से जारी तेजी पर लगा ब्रेक 400 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी 124 अंक टूटा

घरेलू शेयर बाजारों में दो दिनों से जारी तेजी पर शुक्रवार को विराम लगा और दोनों मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 400 अंक लुढ़क गया जबकि एनएसई निफ्टी 124 अंक टूटा। कारोबारियों के अनुसार, कमजोर वैश्विक रुझानों और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से दिसंबर में ...

वेब दुनिया 21 Nov 2025 6:17 pm

लाल निशान में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 400 अंक गिरा

भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार के कारोबारी सत्र में लाल निशान में बंद हुआ। बाजार के ज्यादातर सूचकांकों में गिरावट देखी गई

देशबन्धु 21 Nov 2025 4:38 pm

Lal Kitab Singh Rashifal 2026: सिंह राशि (Leo)- राहु करेगा चुनौती खड़ी, गुरु हर तरह से बचाएगा

Lal Kitab Rashifal 2026: वर्ष 2026 सिंह राशि (Lion) वालों के लिए यह वर्ष बेहतर साबित हो सकता है बशर्ते कि वे अपने आचरण और व्यवहार में अच्छे बने रहें क्योंकि राहु (Rahu) और केतु (Ketu) का गोचर क्रमश: सातवें और प्रथम भाव में चल रहा है जो परिस्थिति को बिगाड़ने का कार्य कर सकता है। हालांकि बृहस्पति (Guru) के 11वें और 12वें भाव का गोचर आपके लड़खड़ाते जीवन को संभाल सकता है। दूसरी ओर अष्टम का शनि क्या करेगा यह तो भविष्य के गर्त में समाया हुआ है। कुंडली में सिर्फ बृहस्पति की स्थिति ही बेहतर है। चलिए अब जानते हैं सिंह राशि का वार्षिक भविष्यफल विस्तार से। वर्ष 2026 में मुख्य 4 ग्रहों की गोचर स्थिति (2026):- 1. बृहस्पति: वर्ष 2026 में गुरु (बृहस्पति) आपके लड़खड़ाते जीवन को संभालेंगे। गुरु जून तक लाभ (11वें) भाव में रहकर आय में वृद्धि करेंगे। जून में गुरु 12वें भाव में खर्च बढ़ाएंगे, लेकिन पारिवारिक सुख, शत्रु मुक्ति और बॉस से संबंध बेहतर करेंगे। अक्टूबर में गुरु लग्न (प्रथम) भाव में आकर आर्थिक स्थिति, स्वास्थ्य और प्रेम संबंधों को अत्यंत शुभ बना देंगे। 2. शनि: शनि अष्टम भाव में रहकर जीवन में बड़ा बदलाव लाएगा। यह आपको धन संचय और भूमि से संबंधित लाभ दे सकता है, बशर्ते आप शनि के मंदे कार्य करने से बचें। 3. राहु: राहु पूरे साल सप्तम भाव में रहकर वैवाहिक जीवन में चुनौतियां लाएगा। बातचीत में सावधानी बरतें और पार्टनर से अपेक्षा न रखें। 4. केतु: केतु प्रथम भाव में अनावश्यक डर और चिंता पैदा करेगा, और आपके आचरण को प्रभावित कर सकता है। लेख के अंत में: जरूर पढ़ें लाल किताब का सबसे खास उपाय जो आपका जीवन बदल सकता है। सिंह राशि करियर और व्यवसाय: Leo Lal kitab job and business 2026 1. नौकरी: गुरु जून तक लाभ (11वें) भाव में रहकर आय में लगातार वृद्धि कराएगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए नए मौके और करियर ग्रोथ के योग बनेंगे। अष्टम भाव के शनि भी आपकी नौकरी के हालात ठीकठाक रखेंगे। हालांकि 12वें भाव के बृहस्पति और सातवें भाव के राहु के कारण आपको नौकरी में सतर्क रहने की जरूरत है। 2. व्यवसाय: सप्तम भाव में राहु साझेदारी के व्यापार में भ्रम और चुनौतियां पैदा करेगा, इसलिए सतर्कता आवश्यक है। अष्टम शनि की दृष्टि कारोबार के लिए शुभ है और विदेश से लाभ हो सकता है। अष्टम शनि आर्थिक मजबूती और गुप्त धन देगा। हालांकि, जून में गुरु के 12वें भाव में आने से खर्चे बढ़ेंगे। 3 शत्रु: बारहवें भाव का बृहस्पति आपको शत्रुओं से मुक्ति दिलाएगा। यदि आप अपनी वाणी पर संयम रखते हैं तो व्यर्थ के विवादों से बचकर रहेंगे, क्योंकि शनिदेव आपके दूसरे यानी वाणी के भाव को देख रहे हैं। 4. चुनौती: सातवें राहु और प्रथम केतु के साथ ही अष्टम का शनि पारिवारिक मामलों में चुनौतियां खड़ी कर सकता है। आपका कोई परिजन गंभीर रूप से बीमार पड़ सकता है जिस पर आपको ध्यान देने की जरूरत रहेगी। इसी के साथ आपके सामने पत्नी से विवाद न करने की चुनौती भी रहेगी। आपको बहुत संयम से काम लेना होगा। सिंह राशि लाल किताब आर्थिक स्थिति और धन: Leo Lal kitab financial status 2026 1. आय का स्रोत: वर्ष के मध्य तक बृहस्पति आपके आय भाव में रहेंगे जिसके चलते आर्थिक हालात बेहतर होंगे। जून में वे 12वें भाव में गोचर करेंगे तब अनावश्यक खर्च कराएंगे। शनि भी दूसरे भाव पर दृष्टि डालकर आपके धन को बढ़ाने का कार्य कर सकते हैं बशर्ते कि शनि के मंदे कार्य नहीं करते हैं तो। हालांकि कुल मिलाकर पूरे वर्ष आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी। 2. निवेश: मकान बनाने या खरीदने से बचना होगा और शेयर बाजार में सोच समझकर निवेश करना होगा। बेहतर होगा कि वर्ष 2026 में आप भूमि या प्लाट में निवेश करें। 3. सावधानी: लाल किताब चेतावनी देती है कि यदि आप मकान बनाते हैं या खरीदते हैं और यदि आप किसी के लिए झूठी गवाही देते हैं तो आपके आर्थिक हालात खराब हो जाएंगे। इसी के साथ ही आपको शनि के मंदे कार्यों से भी दूर रहना होगा क्योंकि शनिदेव अष्‍टम में विराजमान हैं। प्रेम संबंध, संतान और पारिवारिक जीवन: Leo Lal kitab Love and Family Relationships 2026 1. पारिवारिक सुख: राहु के सातवें भाव और केतु के प्रथम भाव में होने से घर परिवार में हालात अच्छे नहीं रहेंगे। आप पत्नी से विवाद और भाई बहनों से झगड़ा करते हैं तो नुकसान उठाएंगे। हालांकि गुरु के उपाय से यह सब कुछ ठीक हो सकता है। 2. दाम्पत्य/प्रेम संबंध: एकादश भाव के बृहस्पति पंचम और सप्तम भाव पर दृष्टि डालकर राहु के बुरे प्रभाव को जून तक रोकने का काम करेंगे, लेकिन इसके बाद आपको दांपत्य जीवन और प्रेम संबंधों को संभालकर रखना होगा। हालांकि अक्टूबर में प्रथम भाव का बृहस्पति सप्तम भाव पर दृष्टि डालकर आपके दांपत्य जीवन को सुखमय बनाएगा। अविवाहितों के लिए विवाह के प्रबल योग बनेंगे। 3. संतान पक्ष: पंचम भाव पर बृहस्पति की दृष्टि रहने पर संतान को लेकर जो भी परेशानी चलती आ रही थी वो इस वर्ष दूर हो जाएगी। संतान की उन्नति होगी। हालांकि उसे आपकी ज्यादा जरूरत रहेगी इसलिए आपको जिम्मेदारी को समझकर समय देना होगा। 4. टिप: आपको अपने रिश्तों में विनम्र और संयमित बने रहना होगा। इसी के साथ ही आपको ऐसा कोई कार्य नहीं करना है जिसके चलते परिवार को संकट झेलना पड़े। बेहतर होगा कि आप व्यसन से दूर रहें। सिंह राशि लाल किताब सेहत और शिक्षा: Leo Lal kitab Health and Education 2026 1. सेहत: जून से सेहत में तब सुधार होना प्रारंभ होगा जबकि 12वें भाव का बृहस्पति छठे भाव पर दृष्टि डालेगा। हालांकि अष्टम भाव में शनि होने से दीर्घकालिक बीमारियां, पाचन संबंधी समस्याएं, जोड़ों और दांतों के रोग हो सकते हैं। इसलिए आपको खानपान पर विशेष ध्यान देना होगा। 2. शिक्षा: एकादश भाव का बृहस्पति शिक्षा में आपको लाभ देगा। यदि आप अभी से मेहतन करते हैं तो बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको गुरु के उपाय जरूर करना चाहिए। 3. उपाय: माथे पर हल्दी का तिलक लगाएं और उत्तम एवं सात्विक भोजन ही करें। काले, गहरे नीले, हरे और कत्थई वस्त्रों से बचकर रहें। लाल किताब के सटीक उपाय 2026: Lal Kitab Remedies 2026 for Leo गुरु को करें बलवान (धन और ज्ञान के लिए): 1. पीले रंग के फूल वाले पौधे अपने बगीचे में लगाएं। 2. साधुओं की सेवा करने से लाभ होगा। 3. लगातार 43 दिनों तक गाय को हरा चारा खिलाएं। 4. गुरुवार का व्रत रखें और पीपल की जड़ में नित्य जल चढ़ाएं। शनि-राहु-केतु के लिए करें ये उपाय: 1. शनि: किसी पत्थर या लकड़ी के आसन पर बैठ कर ही स्नान करें। पांच शनिवार को छाया दान करें। 2. राहु: गाय को हरा चारा खिलाते रहें। हर शुक्रवार को लक्ष्मी मंदिर में पूजा करें। 3. केतु: मंदिर में काले और सफेद रंग वाला कंबल दान करें। सिंह राशि लाल किताब के अनुसार सावधानियां 2026 | Lal Kitab Caution 2026 for Leo 1. पत्नी से अच्छे संबंध रखें। किसी भी प्रकार का व्यसन न करें। 2. बदनाम करने वाले कार्यों से बचकर रहें। 3. इस वर्ष मकान न बनाएं और न खरीदें। 4. झूठ बोलना और झूठी गवाही देना वर्जित है। 5. अपने बेटे या बेटियों को खाने-पीने की चीजें या इसके लिए पैसा न दें। लाल किताब का सबसे खास उपाय: Lal Kitab upay for Leo अपने ऊपर से छह नारियल 21 बार वारकर नदी में प्रवाहित करें और बंदरों को गुड़ खिलाते रहें। यदि यह नहीं कर पा रहे हैं तो नहाते समय पानी में दूध डालकर ही नहाएं। यदि आपकी कन्या राशि है तो आगे क्लिक करें:-

वेब दुनिया 21 Nov 2025 4:23 pm

डॉलर के मुकाबले रुपया पिटा, अब तक की सबसे बड़ी ऐतिहासिक गिरावट, जानिए क्या हैं कारण?

इस साल विदेशी निवेशक (FPIs) भारतीय शेयर बाजार से 16.5 अरब डॉलर निकाल चुके हैं. भारी विदड्रॉल के चलते रुपये पर अतिरिक्त दबाव बन रहा है, जिससे यह एशिया की सबसे कमजोर प्रमुख मुद्राओं में से एक बन गया है.

ज़ी न्यूज़ 21 Nov 2025 3:33 pm

CM ने गाया- 'मेरा जूता है जापानी, ये पतलून इंगलिस्तानी':भोपाल में फेड एक्सपो का शुभारंभ; कहा-एमपी में 8 हजार करोड़ का निवेश

भोपाल के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में फेड एक्सपो-2025 का शुभारंभ करने पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फिल्म श्री 420 का गाना 'मेरा जूता है जापानी, ये पतलून इंगलिस्तानी' भी गुनगुनाया। ताइवान, रूस और ओमान के उद्योगपतियों की मौजूदगी में इस गाने की लाइनें गाईं। उन्होंने कहा कि ताइवान की निडरता, ओमान की प्रतिबद्धता और रसिया की मित्रता, वो तो राजकुमार के जमाने से है। उन्होंने कहा कि कई मौके पर रसिया के साथ दोस्ती की मिसाल कायम हुई है। यह गौरव की बात है। उन्होंने कारोबार में सहभागिता होने की बात भी कही। इससे पहले उन्होंने जीआईए एग्जीबिशन सेंटर में एक्सपो का शुभारंभ किया। साथ ही आगंतुक विदेशी निवेशकों और अन्य उद्योगपतियों का स्वागत किया। कहा कि एक्सपो के माध्यम से एक बार फिर रूस, ओमान और ताइवान के साथ हमारे संबंध बेहतर होंगे। उद्योगपतियों को जमीनें दी नहीं, उद्योग लगाने के लिए आमंत्रित कियामुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमने 5 हजार जमीन बांटी नहीं, बल्कि उद्योग लगाने के लिए उद्योगपतियों को आमंत्रित किया है। यह वर्ष उद्योग वर्ष है। इसलिए ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट, इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव समेत अन्य माध्यमों से 8 लाख करोड़ रुपए के निवेश हुए हैं। इनमें से 6 लाख करोड़ रुपए के निवेश जमीन पर उतारे हैं। 2 लाख करोड़ के लिए निमंत्रण दिया है। विदेशी निवेशकों को भी आमंत्रित कर रहे हैं। इससे राज्य की समृद्धि आएगी। आने वाले समय में सभी औद्योगिक फेडरेशन के साथ वृहद आयोजन किया जाएगा। सीएम डॉ. यादव ने टेक्सटाइल्स पार्क समेत कई विषयों पर भी संबोधित किया। 2 दिन चलेगा एक्सपोभोपाल में अगले दो दिन यानी, 23 नवंबर तक फेड एक्सपो चलेगी। तीन दिवसीय औद्योगिक प्रदर्शनी में 200 से अधिक सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग इकाइयां अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रही हैं। वहीं रूस, ओमान और ताइवान सहित कई देशों के प्रतिनिधि भी इसमें शामिल हैं। फेडरेशन ऑफ मध्य प्रदेश चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एफएमपीसीसीआई) ने यह एक्सपो लगाया है। अंतरराष्ट्रीय भागीदारी और व्यापारिक अवसरफेडरेशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया फेड एक्सपो 2025 का उद्देश्य ‘मेक इन इंडिया मेक फॉर द वर्ल्ड की भावना को बढ़ावा देना है। इस कार्यक्रम के दौरान क्रेता-विक्रेता बैठकें, विक्रेता विकास सत्र और उद्योग-सरकार संवाद आयोजित किए जा रहे हैं। जिनसे स्थानीय उद्यमियों को बड़े उद्योगों और सरकारी उपक्रमों से सीधा संपर्क का अवसर मिलेगा। इस बार रूस से 10 सदस्यीय, ओमान से 4 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी शामिल हुआ है, जबकि आसियान और मध्य पूर्व देशों के प्रतिनिधि भी आए हैं। इससे मध्यप्रदेश और इन देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापारिक संबंध और अधिक मजबूत होंगे। इन कंपनियों और सरकारी उपक्रमों की भागीदारीप्रदर्शनी में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल), भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल), रेलवे, बीना रिफाइनरी, एचईजी, रक्षा प्रतिष्ठान सहित कई सार्वजनिक उपक्रम सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। वहीं, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय, भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी), भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और अन्य बैंकिंग संस्थान भी शामिल हैं।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2025 2:59 pm

भारतीय शेयर बाजार में एफपीआई होल्डिंग नवंबर में 14 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंची

मुंबई, 20 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की होल्डिंग नवंबर के पहले पखवाड़े में 14 महीनों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है।

देशबन्धु 21 Nov 2025 1:38 pm

बाबाश्याम की नगरी में आपके घर का सपना होगा पूरा:निवेशकों की बना पहली पसंद, दो दिन लगेगा प्रॉपर्टी एक्सपो

खाटूश्यामजी शहर की प्राइम लोकेशन पर आपके सपने के आशियाने की तलाश पूरी करने के लिए दैनिक भास्कर प्रॉपर्टी एक्सपो आयोजित कर रहा है। खाटूश्यामजी में पहली बार रींगस रोड स्थित होटल रिजेंटा में यह प्रॉपर्टी एक्सपो 29 व 30 नवम्बर को आयोजित होगा। इस एक्सपो का उद्देश्य है कि बाबा श्याम की नगरी खाटू में जो लोग अपने घर का सपना पूरा करना चाह रहे हैं उनकी ख्वाहिश पूरी हो और उन्हें प्रॉपर्टी खरीदने का ऐसा अवसर मिले जो अभी तक नहीं आया। खाटूश्यामजी तेजी से निवेशकों की पहली पसंद बनता जा रहा है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह श्यामबाबा का मंदिर है। आने वाले समय मे सरकार ट्रेन की कनेक्टिविटी से भी खाटू को जोड़ने का प्लान कर रही है जिससे संभावनाओं के द्वार तेजी से खुलेंगे। ऐसे में अभी रियल एस्टेट में इन्वेस्ट करने फायदे का सौदा साबित होगा। श्याम बाबा के मंदिर के अलावा शानदार मार्केट, बड़े बड़े ब्रांड के होटल, वाटर पार्क, अन्य दर्शनीय स्थल भी यहां निवेशकों को आकर्षित कर रहे हैं। बड़े-बड़े डवलपर अपने आकर्षक व शानदार प्रोजेक्ट के साथ इस एक्सपो में शामिल होंगे। एक ही छत के नीचे कई डवलपर से मुलाकात कर उनके प्रोजेक्ट को समझने का बेहतर अवसर साबित होगा यह एक्सपो। ना केवल निवेशक बल्कि बिल्डर भी एक्सपो से जुड़ने के लिए व अधिक जानकारी के लिए 8696666612,9950345510 पर सम्पर्क कर सकते हैं। यह खबर भी पढ़ें : 26 नवंबर को होगा खाटूश्याम बाबा का तिलक:19 घंटे के लिए मंदिर में दर्शन बंद रहेंगे; विशेष सेवा-पूजा होगी सीकर के खाटूश्याम बाबा का 26 नवंबर को तिलक और विशेष सेवा-पूजा होगी। ऐसे में 19 घंटे के लिए मंदिर में दर्शन बंद रहेंगे। जो 26 नवंबर की शाम 5 बजे से शुरू होंगे। मंदिर कमेटी ने इस संबंध में सूचना जारी की है।(पूरी खबर पढ़ें)

दैनिक भास्कर 21 Nov 2025 8:14 am

क्रिप्टो–फॉरेक्स ठगी नेटवर्क का भंडाफोड़:कंपनी में निवेश पर 15 से 20 फीसदी मासिक रिटर्न का दावा कर लोगों को झांसे में लिया

भरतपुर पुलिस ने क्रिप्टो और फॉरेक्स निवेश के नाम पर चल रहे एक बड़े फर्जी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह ने राजस्थान में लाखों लोगों को ऊंचे मुनाफे और बोनस का लालच देकर निवेश कराया और 4.5 लाख लोगों से करीब 3500 करोड़ रुपये का निवेश कराया। पुलिस ने कार्रवाई करते 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नेटवर्क ने लोगों को 1000 करोड़ रुपए रिटर्न कर दिया है। अभी लोगों का 2500 करोड़ रुपए फंसे हैं। इनके कब्जे से 40 लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवरात, 5 लग्जरी गाड़ियां और 40 लाख रुपए की क्रिप्टोकरेंसी बरामद हुई है। पूरा मामला तब सामने आया जब 12 नवंबर को थाना मथुरागेट में शिकायत दर्ज हुई। शिकायत में बताया गया कि एक्सपीओ डॉट कॉम नामक वेबसाइट और मोबाइल एप विदेशी बाजारों में निवेश का दावा कर रही थी। यह प्लेटफॉर्म निवेशकों को ऊंचे लाभ और नए लोगों को जोड़ने पर अतिरिक्त बोनस का लालच देकर तेजी से फैल रहा था। जांच में खुलासा हुआ कि कंपनी भारत में किसी भी प्राधिकरण से पंजीकृत नहीं थी। वेबसाइट खुद को 2016 से रूस में संचालित बताती थी, जबकि असल में इसका संचालन नवंबर 2022 से जयपुर से शुरू हुआ। मुख्य भूमिका संदीप सिगर और रजत शर्मा की पाई गई। वेबसाइट 47 लाख उपयोगकर्ताओं और 4.3 बिलियन डॉलर फंड प्रबंधन का दावा करती थी, जबकि वास्तविक संख्या केवल 4.7 लाख उपयोगकर्ताओं और लगभग 3100 करोड़ रुपए की जमा राशि निकली। यही गिरोह डिजिक्स डॉट कम नामक दूसरी फर्जी वेबसाइट भी चला रहा था, जिसमें 9000 निवेशकों से 500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ली जा चुकी थी। सेमीनार में लोगों को देते थे प्रलोभन सेमिनार और एजेंटों के जरिए ठगी फर्जी नेटवर्क ने लोगों को फसाने के लिए जगह-जगह सेमिनार आयोजित किए। इन सेमिनारों में एजेंट ऊँचे मुनाफे और जल्दी रिटर्न का वादा कर निवेशकों को आकर्षित करते थे। शुरुआत में वे कैश और ऑनलाइन दोनों माध्यम से निवेश करवाते और कुछ ही दिनों में 1–2 प्रतिशत तक का रिटर्न देकर भरोसा जीत लेते। जब निवेशक को यह व्यवस्था सुरक्षित लगने लगी तो वे बड़े अमाउंट में पैसा लगाने लगे। भरतपुर में इस नेटवर्क का एजेंट राकेश कुमार शर्मा पुत्र अशोक कुमार, निवासी भुसावर सक्रिय था, जो लोगों से सीधे संपर्क कर उनके नाम से आईडी बनाता और उन्हें निवेश के लिए प्रेरित करता था। इसी तरह एजेंटों के जरिए हजारों लोगों को झांसे में लेकर करोड़ों रुपये की ठगी की गई। लोन लेकर निवेश का जाल फर्जी निवेश कंपनी एक्सपीओ ने 15 से 20 प्रतिशत मासिक रिटर्न का दावा कर लोगों को इतना भरोसा दिलाया कि कई निवेशक लोन लेकर भी इसमें फंस गए। आमतौर पर बैंक या निजी संस्थाओं से लिए गए लोन पर 1 से 2 प्रतिशत मासिक ब्याज देना पड़ता है, लेकिन कंपनी के ऊंचे मुनाफे के वादे ने लोगों को लालच के दलदल में फंसा दिया। नामचीन लोग व सरकारी कर्मचारी भी शिकार भरतपुर जिले में करीब 8 से 10 हजार लोगों ने करोड़ों रुपये निवेश किए, जिनमें पुलिसकर्मी, एडवोकेट और सरकारी कर्मचारियों का वर्ग सबसे ज्यादा शामिल रहा। जिले के भीतर ही 100 करोड़ रुपये से अधिक की राशि लोगों ने इस नेटवर्क में लगा दी थी। आरोपियों में एक भुसावर का पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें भरतपुर के भुसावर क्षेत्र के राकेश पांडेय पुत्र अशोक कुमार, अतुल पुत्र देवेंद्र कुमार,निवासी सांगानेर जयपुर, कृष्णा पुत्र मुकेशचंद निवासी शिवदासपुर, जयपुर, मुकुल कुमार पुत्र देवेंद्र कुमार निवासी जयपुर, और उमरावमल पुत्र दुल्हाराम निवासी मानसरोवर, जयपुर शामिल हैं। आईओ पंकज यादव ने केवल तीन से 5 दिन की रिमांड लेकर पूछताछ की। 18 नवंबर को 3 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया, जबकि राकेश पांडेय को पांच दिन की रिमांड के बाद 20 नवंबर को जेसी किया गया। फर्जी कंपनी बनाकर मनी लॉन्ड्रिंग की जा रही थी। जांच के लिए हम प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को पत्र भेज रहे हैं, ताकि वित्तीय लेन-देन और विदेशी कनेक्शन की परतें खोली जा सकें। पुलिस स्तर पर जो तथ्य सामने आए हैं, उन्हें ईडी के साथ साझा किया जाएगा, जिससे ठगी के इस बड़े मामले की पूरी सच्चाई उजागर हो सके। – दिगंत आनंद, पुलिस अधीक्षक भरतपुर

दैनिक भास्कर 21 Nov 2025 5:51 am

इन्नोवेट-2025 में छात्रों के स्टार्टअप आइडियाज को मिला निवेशकों का समर्थन

मोतिहारी | महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रबंधन विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित दो-दिवसीय मैनेजमेंट फेस्ट 2025 का सफल समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव तथा संयोजक विभागाध्यक्ष प्रो. सपना सुगंधा रहीं। फेस्ट का संचालन आयोजक सचिव डॉ. अरुण कुमार, इवेंट कोऑर्डिनेटर डॉ. कमलेश कुमार और राजीव रंजन चौबे के निर्देशन में किया गया। आयोजन समिति में रश्मि राज और प्रसून श्रीवास्तव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 18–19 नवंबर को आयोजित फेस्ट में कुल छह प्रतियोगिताओं केस स्टडी, मार्केटिंग सिमुलेशन, बिजनेस क्विज, डिबेट व डिक्लेमेशन, एड-मेड शो और बिजनेस आइडिया शामिल थे। कार्यक्रम में उद्योगपति अरविंद सर्राफ, यमुना सिकरिया, प्रो प्रसून दत्त और प्रो शिरीष मिश्रा की विशेष उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा बढ़ाई। इन्नोवेट 2025 के दौरान छात्रों द्वारा प्रस्तुत की गई नवाचारपूर्ण स्टार्टअप मॉडलों में उपस्थित उद्योगपतियों ने वास्तविक निवेश की घोषणा कर युवा उद्यमशीलता को प्रोत्साहित किया। इस दौरान प्रस्तुत स्टार्टअप विचारों ने उद्योग जगत का विशेष ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम में उपस्थित उद्योगपतियों ने चयनित विद्यार्थियों को एडवाइजरी ग्रांट्स प्रदान करने तथा उनके स्टार्टअप मॉडलों के लिए निवेश प्रस्ताव देने की घोषणा की। सिटी रिपोर्टर | मोतिहारी मोतिहारी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के ई-सेल ने गुरुवार को श्री अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज में स्टार्टअप अवेयरनेस एवं आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को स्टार्टअप इकोसिस्टम, स्टार्टअप बिहार तथा इनोवेशन के महत्व से अवगत कराना और उन्हें उद्यमिता की दिशा में प्रेरित करना था। इस अवसर पर एमसीई मोतिहारी के प्राचार्य ने कहा कि हमारे कॉलेज का ई-सेल स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने की दिशा में लगातार महत्वपूर्ण प्रयास कर रहा है। हमारा उद्देश्य है कि हर छात्र अपने नवीन विचारों को अवसर में बदल सके। ऐसे आउटरीच कार्यक्रम छात्रों में उद्यमशीलता की भावना को जगाने और उन्हें स्टार्टअप इकोसिस्टम से जोड़ने का प्रभावी माध्यम हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ई-सेल के प्राध्यापक प्रभारी प्रो चंद्रशेखर सिंह चंदेल ने कहा कि युवा पीढ़ी भारत की सबसे बड़ी शक्ति है। जब छात्र अपने विचारों को इनोवेशन और स्टार्टअप के माध्यम से वास्तविक समाधान में परिवर्तित करते हैं, तब वे न केवल अपनी पहचान बनाते हैं बल्कि देश की जमीनी समस्याओं के समाधान में भी योगदान देते हैं। ई-सेल सदैव छात्रों को उनके सपनों को साकार करने में सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर ई-सेल के जिला समन्वयक नवीन कुमार ने छात्रों को स्टार्टअप बिहार की प्रक्रिया व आवेदन की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा – ई-सेल छात्रों को विचार से लेकर कार्यान्वयन तक मार्गदर्शन, सहयोग और प्लेटफॉर्म प्रदान करता है। कार्यक्रम में छात्रों की उत्साहपूर्ण सहभागिता से यह सिद्ध हुआ कि क्षेत्र में स्टार्टअप और इनोवेशन को लेकर नई ऊर्जा और जागरूकता तेजी से बढ़ रही है। यह आउटरीच सत्र निश्चित रूप से छात्रों के लिए सीखने, समझने और उद्यमिता की दिशा में कदम बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण अवसर साबित हुआ।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2025 5:38 am

जिंक पार्क स्थापना को लेकर उद्योगपतियों और निवेशकों के साथ की हुई बैठक

उदयपुर | हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड ने राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सहयोग से विश्व के पहले जिंक पार्क के प्रस्ताव को आगे बढ़ाने के लिए जयपुर में हाई-लेवल स्टेकहोल्डर कंसल्टेशन वर्कशॉप की। हिन्दुस्तान जिंक द्वारा स्थापित होने वाले जिंक पार्क में जिंक, लेड, सिल्वर और उससे जुड़े मेटल वैल्यू चेन में इनोवेशन, मैन्युफैक्चरिंग और वैल्यू एडिशन के लिए एक नया इंडस्ट्रियल इकोसिस्टम बनने का प्रस्ताव है। उद्योग भवन कॉन्फ्रेंस हॉल में हुई स्टेकहोल्डर चर्चा में हिन्दुस्तान जिंक और रीको के सीनियर लीडरशिप ने प्रस्तावित इंडस्ट्रियल लेआउट, यूटिलिटीज, रिन्यूएबल-एनर्जी इंटीग्रेशन, लॉजिस्टिक्स लिंकेज और मैन्युफैक्चरिंग और रिसर्च-ड्रिवन एंटरप्राइजेज को सपोर्ट करने के लिए डिजाइन किए गए फैसिलिटेशन मैकेनिज्म का एक इंटीग्रेटेड ओवरव्यू शेयर किया। इंटरेक्टिव सेशन ने इन्वेस्टर्स को रॉ मटेरियल एक्सेस, जमीन और यूटिलिटी जरूरतों, टेक्नोलॉजी सपोर्ट, रेगुलेटरी प्रोसेस और डाउनस्ट्रीम एक्सपेंशन के मौकों पर अपनी जरूरतें बताने में मदद की, जिससे रीको को प्रस्तावित पार्क के प्लान को इन्वेस्टर्स की खास जरूरतों के हिसाब से कस्टमाइज करने में मदद मिली। हिन्दुस्तान जिंक और रीको के वरिष्ठ नेतृत्व ने प्रस्तावित औद्योगिक लेआउट, बिजली-पानी जैसी सुविधाओं, रिन्यूएबल एनर्जी को जोड़ने की योजना, लॉजिस्टिक्स कनेक्शन और मैन्युफैक्चरिंग तथा रिसर्च आधारित उद्योगों को समर्थन देने वाले तंत्रों की जानकारी दी। जिंक पार्क की घोषणा सबसे पहले मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के साथ दिसंबर 2024 में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में की थी।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2025 4:00 am

जिंक पार्क बनेगा प्रदेश का नया औद्योगिक केंद्र, उद्योगपतियों व निवेशकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक

उदयपुर| राजस्थान जल्द ही विश्व के पहले समर्पित जिंक पार्क का घर बनने जा रहा है। हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड और रीको द्वारा जयपुर के उद्योग भवन में आयोजित हाई-लेवल स्टेकहोल्डर वर्कशॉप में देश-दुनिया के उद्योगपति, टेक्नोलॉजी पार्टनर्स और पॉलिसी मेकर शामिल हुए। बैठक में जिंक, लेड, सिल्वर समेत संपूर्ण मेटल वैल्यू चेन को बढ़ावा देने वाले इस मेगा इकोसिस्टम के इंफ्रास्ट्रक्चर और इनोवेशन मॉडल पर विस्तार से चर्चा हुई। प्रस्तावित पार्क को चंदेरिया, दरीबा और देबारी के माइनिंग-स्मेल्टिंग क्लस्टर के पास विकसित किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 21 Nov 2025 4:00 am

Tenneco Clean Air IPO: कितनी है शेयर प्राइस? 3,600 करोड़ के इश्यू से धमाकेदार एंट्री

टेनिको क्लीन एयर इंडिया लिमिटेड ने 3,600 करोड़ रुपये के IPO के साथ बाजार में मजबूत शुरुआत की। पूरी तरह OFS के रूप में जारी यह इश्यू 19 नवंबर 2025 को सूचीबद्ध हुआ और पहले दिन ही 52-सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंचा। निवेशकों की उच्च रुचि, एंकर बुकिंग और मजबूत आवंटन संरचना ने इस IPO को खास बनाया।

प्रातःकाल 20 Nov 2025 11:58 pm

शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 77 लाख की ठगी:निवेशकों को डबल प्रॉफिट का दिया था लालच, भिलाई पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

सुपेला पुलिस ने शेयर ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट के नाम पर 77 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई ऐरिना कौप्टिल कंपनी के खिलाफ की गई है, जिस पर निवेशकों से ठगी का आरोप है। पुलिस ने मौके से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं। मामले की शुरुआत 19 नवंबर को हुई, जब धमतरी निवासी प्रिंस चंद्राकर (38) ने सुपेला थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 26 अक्टूबर 2025 से 4 नवंबर 2025 के बीच ऐरिना कौप्टिल कार्यालय, स्मृति नगर सुपेला के संचालकों ने उन्हें और यतीन्द्र चंद्राकर को निवेश के नाम पर धोखे में रखा। कंपनी ने निवेशकों को यह कहकर आकर्षित किया था कि निवेश की गई राशि पर प्रतिमाह 10% मुनाफा मिलेगा और पूंजी को दोगुना वापस किया जाएगा। इस लालच में आकर निवेशकों ने कुल 77 लाख रुपये कंपनी को सौंप दिए। बाद में कंपनी का कार्यालय बंद मिला, जिससे निवेशकों को धोखाधड़ी का पता चला। आरोपियों ने जुर्म कबूला शिकायत मिलते ही सुपेला पुलिस ने तत्काल अपराध दर्ज कर एक टीम गठित की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने कंपनी के कार्यालय से जयंती कुमार और अरुण सरकार को हिरासत में लेकर पूछताछ की। दोनों ने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। पुलिस ने कार्यालय से भारी मात्रा में सामग्री जब्त की है, जिसमें 19 कंपनी सील-पेड, सीसीटीवी डीवीआर, 4 सीपीयू, 5 मॉनिटर, प्रिंटर, कीबोर्ड, माउस, नोट गिनने की मशीन, मोबाइल फोन, कंपनी के बैनर, फोटो फ्रेम और विभिन्न दस्तावेज शामिल हैं। आरोपी डबल प्रॉ​फिट का देते थे झांसा जांच में यह भी सामने आया कि सभी आरोपी मिलकर संगठित रूप से लोगों को लालच देकर उनका पैसा दोगुना करने का वादा करते थे और बाद में रकम हड़प लेते थे। इस आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 111(4) सहित संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। 20 नवंबर को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया गया। कंपनी के मुख्य संचालक योगेश साहू, मेघा साहू और अन्य आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। ASP सुखनंदन राठौर का बयान मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) सुखनंदन राठौर ने कहा कि “निवेश के नाम पर लोगों को ठगने वाली ऐसी फर्जी कंपनियों के खिलाफ पुलिस लगातार सतर्क है। जो भी व्यक्ति मुनाफे का लालच देते हैं, वे अक्सर धोखाधड़ी की योजना का हिस्सा होते हैं। आम नागरिक ऐसे निवेश से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें। इस मामले में अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं।”

दैनिक भास्कर 20 Nov 2025 9:39 pm

करनाल में करोड़ों की ठगी का मास्टरमाइंड अरेस्ट:पैसा डबल करने का लालच देकर कराया निवेश, नोएडा का रहने वाला है आरोपी

करनाल में फर्जी कंपनियां खड़ी कर लोगों को झांसे में लेकर करोड़ों का निवेश करवाने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लंबे समय से लोगों को जल्दी पैसे डबल करने का लालच देकर रकम हड़प रहा था। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने उसकी गतिविधियों पर नजर बनाई हुई थी। टीम ने रणनीति के तहत आरोपी को पकड़ा और कोर्ट में पेश कर रिमांड मंजूर करवाया। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि ठगी के इस खेल में और कौन-कौन शामिल रहा तथा निवेश की गई रकम कैसे बांटी गई। नोएडा निवासी है आरोपी, कई राज्यों में फैलाया जाल थाना सेक्टर 32/33 पुलिस की टीम ने प्रभारी मनोज कुमार और एसआई निरंजन कुमार के नेतृत्व में आरोपी को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया व्यक्ति नोएडा जिले का रहने वाला है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने पहले एक कंपनी तैयार की, जिसमें कम समय में दस से तीस प्रतिशत तक मुनाफा देने का दावा किया गया। आसान और तेज कमाई के झांसे में आकर कई लोगों ने अपनी गाढ़ी कमाई वहां निवेश कर दी। पहली कंपनी बंद कर दूसरी शुरू कर दी थी आरोपी ने शिकायतकर्ता और उसके साथियों ने वर्ष 2023 में करीब 70 लाख रुपए वहां लगाए थे। कुछ समय बाद आरोपी ने कंपनी में समस्या आने का बहाना बनाकर उसे बंद कर दिया। इसके बाद उसने दूसरी कंपनी शुरू कर दी और उसका नाम बदलकर एक नई योजना शुरू की। इस नई ट्रिक में भी कई लोग फंस गए और फिर से लाखों रुपए निवेश कर बैठे। वर्ष 2024 में शिकायतकर्ता व उसके साथियों ने लगभग पचास लाख रुपए और लगा दिए। कंपनी बंद कर रकम साथियों में बांट दी और फरार हो गया था मास्टरमाइंड जांच अधिकारी के मुताबिक, आरोपी ने दोनों कंपनियां बंद कर दीं और निवेश की गई रकम अपने साथियों में बांटकर फरार हो गया। पुलिस को जब शिकायत मिली तो सेक्टर 32/33 थाने में मामला दर्ज किया गया। उसके बाद टीम ने तकनीकी जांच और गुप्त सूचनाओं के आधार पर आरोपी को पकड़ लिया। रिमांड में होंगे कई अहम खुलासे कोर्ट ने आरोपी का पांच दिन का पुलिस रिमांड मंजूर किया है। पुलिस उसकी कस्टडी में उन सभी लोगों की जानकारी जुटा रही है, जिनके साथ मिलीभगत कर उसने करोड़ों रुपए अपने कब्जे में किए। पुलिस का कहना है कि रिमांड पर पूछताछ के दौरान कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है और बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 20 Nov 2025 8:34 pm

चित्तौड़गढ़ में हिन्दुस्तान जिंक ने निवेशकों के साथ आयोजित की जिंक पार्क योजना की हाई-लेवल बैठक

चित्तौड़गढ़ में हिन्दुस्तान जिंक ने निवेशकों और उद्योगपतियों के साथ जयपुर में हाई-लेवल बैठक आयोजित की, जिसमें राजस्थान में प्रस्तावित जिंक पार्क की योजनाओं, इंफ्रास्ट्रक्चर, रिन्यूएबल एनर्जी इंटीग्रेशन और निवेशकों की आवश्यकताओं पर चर्चा की गई। इस पहल से मैन्युफैक्चरिंग और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

प्रातःकाल 20 Nov 2025 7:34 pm

छोटा निवेश, बड़ा फायदा; जानें कितना करना होगा निवेश

छोटे-छोटे निवेश से बड़ा फंड कैसे बनाया जा सकता है, इसे समझाते हुए यह रिपोर्ट बताती है कि 12,000 रुपए की मासिक SIP 19 वर्षों में कंपाउंडिंग की शक्ति से एक करोड़ से अधिक का कॉर्पस बना सकती है। जानिए SIP के कैलकुलेशन, संभावित रिटर्न और इससे जुड़े महत्वपूर्ण जोखिमों के बारे में विस्तार से।

प्रातःकाल 20 Nov 2025 6:58 pm

राजस्थान में निवेश की नई लहर: 10 दिसंबर को जयपुर में सजेगा प्रवासी राजस्थानी दिवस 2025 का भव्य मंच

राजस्थान सरकार 10 दिसंबर को जयपुर में प्रवासी राजस्थानी दिवस 2025 का भव्य आयोजन करने जा रही है, जिसमें देश-विदेश के 6,000 से अधिक प्रवासी उद्योगपति शामिल होंगे। नई औद्योगिक नीतियों, निवेश अवसरों और अधोसंरचना विकास पर केंद्रित यह कार्यक्रम राज्य को वैश्विक आर्थिक शक्ति बनाने की दिशा में अहम कदम साबित होगा।

प्रातःकाल 20 Nov 2025 6:01 pm

Sun Transit In Scorpio: सूर्य का वृश्‍चिक राशि में गोचर, 12 राशियों का राशिफल और भविष्‍यफल

Sun Transit 2025: सूर्यदेव 16 नवंबर 2025 की दोपहर को मंगल की राशि वृश्चिक राशि में प्रवेश कर गए हैं। इस गोचर के चलते कुछ राशियों को होगा फायदा और कुछ को होगा नुकसान। कुंडली में में सूर्य मजबूत स्थिति में होते हैं तो करियर, आर्थिक लाभ और सरकारी नौकरी में लाभ मिलता है और पिता से संबंध अच्‍छे रहते हैं। चलिए जानते हैं वृश्‍चिक के सूर्य का फल। मेष (आठवां भाव): अचानक लाभ (पैतृक संपत्ति, बीमा), काम का दबाव बढ़ेगा, नौकरी बदलने का विचार। बच्चों की सेहत/पढ़ाई की चिंता; जीवनसाथी से बहस/गलतफहमी से बचें; पीठ दर्द/निजी अंगों की समस्या पर ध्यान दें; व्यवसाय में सतर्क रहें। वृषभ (सातवां भाव): घर-परिवार और मूल्यों पर ध्यान दें। धन प्राप्ति और खर्च दोनों; व्यापार में नई रणनीतियों से मुनाफा। पैसों को लेकर सतर्क रहें; लंबी यात्राएं संभव। जीवनसाथी से आपसी समझ और प्यार बढ़ेगा; इम्यूनिटी अच्छी रहेगी। मिथुन (छठा भाव): जबरदस्त एनर्जी और आत्मविश्वास, सेवाभाव बढ़ेगा; नौकरी में वरिष्ठों की सराहना। आर्थिक रूप से अनुकूल समय; अच्छी कमाई और बचत; व्यापार में प्रतिस्पर्धा में आगे निकलेंगे; जीवनसाथी के साथ ईमानदारी से रिश्ता मजबूत। कर्क (पांचवां भाव): प्रगतिशील सोच, शेयर बाजार से लाभ में रुचि; काम से जुड़ी सकारात्मक यात्राएं। अच्छा पैसा कमाएंगे और बचत कर पाएंगे; व्यापार में उच्च लाभ; प्रेम/वैवाहिक जीवन खुशहाल और मजबूत; सेहत अच्छी बनी रहेगी। सिंह (चौथा भाव): परिवार और उनकी भलाई पर ध्यान; काम में संतुष्टि और पेशेवर तरीका। कुछ सुख-सुविधाओं की कमी महसूस हो सकती है; कमाई बढ़ेगी, लेकिन परिवार पर खर्च भी अधिक; पारिवारिक व्यवसाय में अच्छी तरक्की; जीवनसाथी के साथ सुखद रिश्ता। कन्या (तीसरा भाव): प्रयासों में कमी आ सकती है; नौकरी में बदलाव संभव (अनिच्छा से), जिससे तनाव हो सकता है। अचानक खर्च के कारण बचत मुश्किल; व्यापार में नुकसान की आशंका, नई रणनीति ज़रूरी; जीवनसाथी से अनबन/गलतफहमी से बचें; भाई-बहनों की सेहत पर खर्च। तुला (दूसरा भाव): बेचैनी/उलझन, बहस की संभावना; कामकाज से असंतुष्टि, नौकरी बदलने का विचार। पारिवारिक जरूरतों पर अधिक खर्च, बचत प्रभावित; व्यापार में योजना की कमी से नुकसान संभव; जीवनसाथी से विश्वास की कमी से बहस हो सकती है, शांत रहें; आंखों में जलन/थकावट का ध्यान रखें। वृश्चिक (पहला भाव): अपनी मेहनत और प्रयासों पर अधिक ध्यान, यात्राएं संभव; करियर में पदोन्नति या पहचान। आर्थिक रूप से सकारात्मक; अच्छी कमाई और बचत; पारिवारिक व्यवसाय में तरक्की; निजी रिश्तों में जिम्मेदारी और सामंजस्य बढ़ेगा; सेहत अच्छी और ऊर्जावान रहेंगे। धनु (बारहवां भाव): धार्मिक यात्राएं/तीर्थ स्थान का योग; नौकरी में ऑनसाइट या विदेश से संबंधित काम के मौके। भाग्य का साथ कम मिल सकता है; आय कम, खर्च ज्यादा रह सकते हैं, नियंत्रण ज़रूरी; व्यापार में लाभ की उम्मीद कम, नई योजनाएं सोच-समझकर लागू करें; अहंकार से जीवनसाथी से अनबन संभव। मकर (ग्यारहवां भाव): अप्रत्याशित धन लाभ से आर्थिक संतोष; नौकरी में अचानक लाभ/सफलता। पैतृक कारोबार से अच्छा लाभ; कोई बड़ी डील अचानक फाइनल हो सकती है; जीवनसाथी के साथ अच्छे रिश्ते और सहयोग; सामान्य स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। कुंभ (दसवां भाव): काम और लक्ष्य पर पूर्ण ध्यान, अच्छे नतीजे मिलेंगे; करियर के लिए फायदेमंद लंबी यात्राएं। आर्थिक रूप से फायदे का समय, अच्छी कमाई और बचत; पार्टनरशिप बिज़नेस में अग्रणी भूमिका और अच्छा मुनाफा; जीवनसाथी से बातचीत और समझ बेहतर; सेहत अच्छी और ऊर्जावान रहेगी। मीन (नौवां भाव): बड़ों और गुरुजनों का समर्थन, सही फैसले लेने में मदद; करियर में नए मौके, वरिष्ठों से अच्छे संबंध। आर्थिक रूप से लाभकारी, बोनस/इंसेंटिव मिल सकता है; व्यवसाय में अधिक लाभ और सुर्खियां; जीवनसाथी के साथ समझदारी और प्यार, बॉन्ड मजबूत; स्वस्थ और आत्मविश्वासी महसूस करेंगे।

वेब दुनिया 20 Nov 2025 5:50 pm

इंड‍ियन स्‍टॉक मार्केट ठंडा, पाक‍िस्‍तान में बरस रहा पैसा; तंगहाल मुल्‍क में अचानक कहां से आई तेजी?

KSE-100: पाक‍िस्‍तान के शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक KSE-100 में इन द‍िनों जबरदस्‍त तेजी देखी जा रही है. प‍िछले एक साल के दौरान यह 40 प्रत‍िशत से ज्‍यादा चढ़ गया है. दूसरी तरफ भारतीय शेयर बाजार इन द‍िनों सुस्‍त पड़ा हुआ है.

ज़ी न्यूज़ 20 Nov 2025 3:03 pm

अजमेर में रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी से 46.39 लाख की ठगी:शेयर बाजार में 30% रिटर्न का लालच दिया, 11 नंबरों से आए कॉल; 4 खातों में पैसे ट्रांसफर करवाए

अजमेर में एक सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हुआ। धोखेबाजों ने पीड़ित को शेयर बाजार में फायदा का लालच देकर 46 लाख 39 हजार रुपए निकाल लिए। पीड़ित ने साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर पुलिस स्टेशन के अनुसार, चंद्रवरदाई नगर के निवासी इफ्तेखार अहमद सिद्दीकी ने शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित रेलवे से सेवानिवृत्त हैं। पीड़ित ने बताया कि फेसबुक पर शेयर बाजार की जानकारी के लिए एक विज्ञापन पर क्लिक करने के बाद उन्हें वॉट्सऐप पर एक मैसेज मिला। मैसेज में शेयर बाजार से 10 से 30 प्रतिशत तक दैनिक रिटर्न प्राप्त करने का लालच दिया गया था। पीड़ित ने बताया कि बाद में धोखेबाजों ने उन्हें शेयर बाजार की जानकारी न होने पर मार्गदर्शन करने की बात कही। उन्होंने प्ले स्टोर से एक एप्लिकेशन डाउनलोड करवाई और उनकी आवश्यक जानकारी और बैंक विवरण अपलोड करवाए। बाद में उन्हें एक वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया। पीड़ित ने बताया कि इसके बाद खेल शुरू हुआ और उनसे पैसे जमा करवाए गए। लगभग 11 लेनदेन के माध्यम से उनसे 46 लाख 39 हजार रुपए ठग लिए गए। यह राशि लगभग 11 अलग-अलग नंबरों से प्राप्त हुई थी। साथ ही, चार संदिग्ध बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करवाए गए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज किया है। मामले की जांच रामगंज थाना प्रभारी डॉ. रवीश सामरिया को सौंपी गई है।

दैनिक भास्कर 20 Nov 2025 10:54 am

सकारात्मक वैश्विक संकेतों से शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में

सकारात्मक वैश्विक संकेतों से भारतीय शेयर बाजार गुरुवार के कारोबारी सत्र में हरे निशान में खुला। बाजार में चौतरफा तेजी देखी जा रही है

देशबन्धु 20 Nov 2025 10:04 am

चीन को रोकने के लिए भूटान में भारी निवेश कर रहा है भारत

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले हफ्ते पड़ोसी देश भूटान का दौरा किया। इस दौरान पीएम मोदी ने भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक से राजधानी थिंपू में मुलाकात की। बैठक में दोनों देशों ने ऊर्जा, कनेक्टिविटी और सांस्कृतिक क्षेत्र में कई ...

वेब दुनिया 20 Nov 2025 7:50 am

निवेश के लिए हैदराबाद में सीएम करेंगे चर्चा:राजधानी में बड़ा बायोटेक सेंटर बनाएगी मप्र सरकार

22 नवंबर को हैदराबाद में होने वाले निवेश आयोजन में बड़ी बायोटेक कंपनियों के प्रतिनिधि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सीधी चर्चा करेंगे। दरअसल, मुख्यमंत्री ने उद्योग विभाग को बायोटेक क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने के निर्देश दिए हैं। उनका मानना है कि मप्र में बायोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कई संभावनाएं हैं। हैदराबाद में होने वाले आयोजन के लिए बायोटेक सेक्टर की कई कंपनियों से संपर्क किया जा रहा है। प्रदेश सरकार की योजना राजधानी में एक बड़ा बायोटेक सेंटर स्थापित करने की है। शहर में आइसर, मैनिट, निरेह, एम्प्री और भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान जैसे विज्ञान और प्रौद्योगिकी से जुड़े संस्थान मौजूद हैं। भोपाल, मंडीदीप और पीथमपुर में कई बड़ी फार्मा यूनिट्स मौजूद हैं। आईटी पर भी फोकस हैदराबाद में डेल, गूगल, आईबीएम, टीसीएस, विप्रो, माइक्रोसॉफ्ट, ओरेकल, एचसीएल जैसी बड़ी आईटी कंपनियों के कैंपस हैं। इसलिए आयोजन में आईटी, ड्रोन, ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर और एनिमेशन ग्राफिक्स नीतियों का प्रेजेंटेशन करके निवेश आकर्षित किया जाएगा। इसके लिए अलग राउंड टेबल सत्र होगा। उद्योग और पर्यटन की निवेश नीतियां भी सामने रखी जाएंगी। निवेशकों से सीएम वन टू वन बात करेंगे। बेंगलुरू में प्रदेश को टियर II शहरों का इनोवेशन हब बताया एमपीएसईडीसी ने बेंगलुरु टेक समिट में पवेलियन लगाकर मप्र को टियर II शहरों का बड़ा इनोवेशन हब बताया है। पवेलियन में 15 आईटी पार्क, 6 आईटी एसईजेड और 1200 टेक स्टार्टअप के बारे में जानकारी दी गई है।

दैनिक भास्कर 20 Nov 2025 4:00 am

India-US Trade Deal : भारत-अमेरिका ट्रेड समझौते पर जल्द मुहर; स्टॉक्स ने भरी तेज उड़ाने

India-US Trade Deal : भारत–अमेरिका ट्रेड डील पर जल्द मुहर लगने की उम्मीद के बीच भारतीय शेयर बाजार में झींगा और सीफूड कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई। चीन द्वारा जापान से सीफूड आयात प्रतिबंध लगाने और संभावित व्यापार लाभों ने भारतीय कंपनियों की मांग बढ़ा दी है। जानें पूरा अपडेट और बाजार पर प्रभाव।

प्रातःकाल 19 Nov 2025 6:49 pm

निवेशकों के लिए गोल्डन चांस: 5G की लहर और EV क्रांति से टेलीकॉम-ऑटो सेक्टर में बंपर उछाल संभव

टेक्निकल एनालिस्ट्स मिलन वैष्णव और फोरम छेड़ा ने टेलीकॉम और ऑटो ईवी सेक्टर में जबरदस्त उछाल की संभावना जताई। 5G रोलआउट, टैरिफ बढ़ोतरी और इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग के कारण इन सेक्टरों के चुनिंदा स्टॉक्स पर फोकस करने की सलाह।

प्रातःकाल 19 Nov 2025 6:43 pm

Share Bazaar में बहार, Sensex पहली बार 85000 के पार, Nifty में भी उछाल

Share Market Update News : आईटी और सरकारी बैंकों के शेयरों में तेजी से भारतीय शेयर बाजार में आज बहार आ गई। बीएसई के सेंसेक्स में पहली बार 85 हजार अंक से ज्‍यादा की भारी तेजी देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर में भी उछाल देखा गया। सेंसेक्स 513.45 अंक चढ़कर 85,186.47 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 142.60 अंक की बढ़त में 26,052.65 अंक पर बंद हुआ। आईटी कंपनी एचसीएल टेक में सबसे ज्यादा 4.32 फीसदी तेजी आई। इन्फोसिस, टीसीएस, एचयूएल, सन फार्मा और टाइटन में 1 से 3 फीसदी तक तेजी रही। खबरों के अनुसार, आईटी और सरकारी बैंकों के शेयरों में तेजी से भारतीय शेयर बाजार में आज बहार आ गई। बीएसई के सेंसेक्स में पहली बार 85 हजार अंक से ज्‍यादा की भारी तेजी देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर में भी उछाल देखा गया। सेंसेक्स 513.45 अंक चढ़कर 85,186.47 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 142.60 अंक की बढ़त में 26,052.65 अंक पर बंद हुआ। ALSO READ: Share Bazaar में लगातार छठे दिन तेजी, Sensex 388 अंक उछला, Nifty भी 26000 के पार आईटी कंपनी एचसीएल टेक में सबसे ज्यादा 4.32 फीसदी तेजी आई। इन्फोसिस, टीसीएस, एचयूएल, सन फार्मा और टाइटन में 1 से 3 फीसदी तक तेजी रही। कनाडा के कैलगेरी में कार्यालय खोलने की घोषणा के बाद एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर सेंसेक्स में सवा चार फीसदी से अधिक चढ़े। एनएसई में आईटी के बाद सार्वजनिक बैंकों के समूह में सबसे अधिक तेजी रही। ALSO READ: Share Market : गिरावट से उबरा बाजार, Sensex 319 अंक उछला, Nifty में भी आई तेजी एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.34% गिरकर 48,537 पर बंद हुआ, जबकि कोरिया का कोस्पी 0.61% नीचे 3,929 पर रहा। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 0.38% टूटकर 25,830 पर बंद हुआ। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में मिलाजुला कारोबार हुआ। Edited By : Chetan Gour

वेब दुनिया 19 Nov 2025 6:26 pm

भारत‑इज़राइल संबंध मजबूत: व्यापार, तकनीक और निवेश पर हाई‑लेवल चर्चा

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल इस्राइल दौरे पर व्यापार, तकनीक और निवेश पर उच्चस्तरीय वार्ता करेंगे। यह दौरा भारत-इस्राइल आर्थिक और तकनीकी साझेदारी को मजबूत करने तथा व्यापार और निवेश के नए अवसर खोलने में महत्वपूर्ण साबित होगा।

प्रातःकाल 19 Nov 2025 5:29 pm

tenneco clean air ipo stock price : लिस्टिंग डे पर टेनेको कर सकता है धमाका; जानिए क्या करें निवेशक

tenneco clean air ipo stock price : टेनेको क्लीन एयर इंडिया आईपीओ 19 नवंबर को 30% से ज्यादा GMP (120 रुपये) पर लिस्टिंग के लिए तैयार – अनुमानित मूल्य 500+ रुपये। विशेषज्ञों का कहना: मूल्यांकित इश्यू, लेकिन स्वच्छ वायु और राइड सिस्टम्स में नेतृत्व दीर्घकालिक वृद्धि का वादा। सब्सक्रिप्शन 58.83 गुना, बाजार पूंजीकरण 16,023 करोड़। अल्पकालिक मुनाफा या लंबा होल्ड? ऑटो सेक्टर की यह नई ताकत निवेशकों को नई उम्मीदें जगाएगी।

प्रातःकाल 19 Nov 2025 4:42 pm

Mesh Rashi Varshik rashifal 2026 in hindi: मेष राशि 2026 राशिफल: बृहस्पति से मिलेगा साढ़ेसाती को काबू में रखने का उपाय

Aries zodiac sign Mesh Rashi bhavishyafal 2026 : मेष राशि पर 29 मार्च 2025 से शनि की साढ़ेसाती का प्रथम चरण प्रारंभ हुआ है। शनि मीन राशि में है, तब तक यह चरण चलेगा। बृहस्पति का गोचर आपके पराक्रम अर्थात तीसरे भाव से चतुर्थ भाव में होगा फिर पंचम भाव में होगा जिसकी नवम दृष्टि एकादश भाव के राहु और द्वादश भाव के शनि पर रहेगी। जिसके चलते आपको शनि और राहु दोनों से भी अच्छा फल प्राप्त हो सकता है। कुल मिलाकर सबकुछ अच्छा ही अच्छा होने वाला है। चलिये जानते हैं संपूर्ण वर्ष का हाल। वर्ष 2026 मेष राशि के लिए नौकरी, व्यापार और शिक्षा | Aries job, business and Education Prediction for 2026: 1. नौकरी: पराक्रम का बृहस्पति, फिर चतुर्थ भाव और अंत में पंचम भाव का बृहस्पति आपकी नौकरी में आपकी स्थिति को मजबूत करेगा। आप नेतृत्व करने की पोजीशन में रहेंगे। सरकारी क्षेत्र, टेक्नोलॉजी, आर्मी, पुलिस या इंजीनियरिंग से जुड़े जातकों को पदोन्नति या नई नौकरी का अवसर मिल सकता है। यदि आप नौकरी बदलने का विचार कर रहे हैं तो यह अच्छा साल है। धैर्यपूर्वक और समर्पण भाव से काम करने पर सफलता चरम पर होगी। 2. कारोबार: शनि के द्वादश भाव में रहने के कारण आपको व्यापार में ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है, क्योंकि कर्म फलदाता शनि की 9वीं दृष्‍टि भाग्य भाव पर है। हालांकि विदेशी या विदेश से संबंधित कारोबार में लाभ मिल सकता है। बृहस्पति आपके कारोबार की राह को आसान करता रहेगा। कुल मिलाकर आपको मुनाफा होता रहेगा। 3. शिक्षा: वर्ष की शुरुआत से लेकर जून तक एकाग्रचित होकर पढ़ाई करने में समस्या रहेगी। ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। जून से गुरुजनों व वरिष्ठों का मार्गदर्शन मिलने के कारण शिक्षा में उन्नति होगी। प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलने के योग हैं। राहु, केतु और शनि देव शिक्षा से जुड़े मामलों में रुकावट पैदा कर सकते हैं, लेकिन बृहस्पति के उपाय से सबकुछ ठीक रहेगा। वर्ष 2026 मेष राशि के लिए दांपत्य, परिवार और लव लाइफ | Aries Marriage Life, Family, child and Love Life Prediction for 2026: 1. परिवार: द्वादश भाव के शनि और एकादश भाव के राहु के कारण परिवार में सामंजस्यता को लेकर कुछ समस्याएं आ सकती है परंतु यदि आप बृहस्पति को शुभ और बलवान बनाते हैं तो घर परिवार में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहेगी। हालांकि जून में बृहस्पति चतुर्थ भाव में जाएगा तब हालात और भी ज्यादा बेहतर हो जाएंगे। 2. दांपत्य जीवन: दांपत्य जीवन शानदार रहने वाला है। पति पत्नी के बीच संबंध मजबूत होंगे। हालांकि जीवनसाथी की सेहत का आपको विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। 3. संतान: पंचम भाव का केतु और एकादश भाव का राहु आपको संतान के प्रति चिंतित कर रहा है। आपको संतान पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। 4. लव लाइफ: पंचम भाव का केतु और एकादश भाव का राहु रिश्‍तों में गलतफहमी पैदा कर सकता है। जून तक लव लाइफ में कोई बड़ी समस्या नहीं आएगी लेकिन बाद में आपको सतर्क रहने की जरूरत रहेगी। आपको केतु के उपाय करना होंगे। वर्ष 2026 मेष राशि के लिए आर्थिक हालात और निवेश | Aries financial Prediction for 2026: 1. आय: राहु का आय भाव में रहना शुभ माना जाता है। पराक्रम भाव का बृहस्पति राहु को देख रहा है जिसके चलते आपकी आय में वृद्धि के योग बने रहेंगे। आपको आय के कई अवसर प्राप्त होंगे लेकिन यदि आपने लापरवाही की और परिश्रम से जी चुराया तो फिर आय के मामले में यह वर्ष औसत ही रहेगा। ग्रह गोचर के अनुसार आपको जून तक कड़ी मेहनत करना चाहिए और बचत पर ध्यान देने की जरूरत है। 2. निवेश: आपको भूमि में निवेश करना चाहिए और शेयर बाजार में यदि लंबे समय के लिए निवेश करने की क्षमता रखते हैं तो ही जोखिम लें। 3. प्लानिंग: आपको योजना बनाकर जून तक सभी कार्य को निपटाना होंगे। अभी से बचत पर ध्यान देना होगा और फालतू के खर्चों को एकदम से बंद करना होगा। बेहतर होगा कि आप अपने कार्य पर ही फोकस करें। वर्ष 2026 मेष राशि वालों की सेहत | Aries Health Prediction for 2026: 1. सेहत: द्वादश भाव से शनि और तीसरे भाव से बृहस्पति की दृष्टि छठे भाव पर होने के कारण आपको नींद, पैर और हृदय संबंधी समस्या हो सकती है। 2. सावधानी: आपको ज्यादा तेल वाले और ज्यादा नमक वाले खानपान से बचकर रहना होगा। बाहर के खाने को अवॉइड करें। सेहत को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बरतना ठीक नहीं रहेगा। 3. सलाह: आपको कम से कम 15 से 20 मिनट नियमित रूप से योग या व्यायाम करना होगा। अच्छी नींद लें और अपने खान-पान को नियंत्रित रखें। चांदी के गिलास में पानी पीएं। मेष राशि के लिए वर्ष 2026 के लिए ज्योतिष उपाय | Aries 2026 Remedies upay for 2026 in hindi:- 1. उपाय: प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें, 11 शनिवार शनि मंदिर में छाया दान करें और नित्य हल्दी का तिलक लगाएं। इसी के साथ ही माता तुल्य स्त्री को दूध और चीनी का दान करना आपके लिए शुभ रहेगा। 2. रत्न: वैसे आपकी राशि का रत्न मूंगा है लेकिन बृहस्पति के बल को बढ़ाने के लिए ज्योतिष की सलाह से पुखराज पहन सकते हैं। 3. धातु: आप अपने शरीर पर सोना धारण कर सकते हैं। 3. लकी नंबर: इस वर्ष आपका लकी नंबर 1, 6 और 9 है। 4. लकी कलर: लकी कलर पीला, नारंगी और क्रीम है। काले और गहरे नीले रंग से बचकर रहें। 5. लकी मंत्र: ऊँ हं हनुमते नम:, इस मंत्र का जाप करते रहें। 6. लकी वार: वैसे आपका लकी वार मंगलवार है लेकिन वर्ष 2026 में आपको गुरुवार का उपवास करते रहना चाहिए। 7. सावधानी: झूठ बोलना और शराब पीना नुकसानदायक हो सकता है। इससे बृहस्पति और शनि का फल खराब हो जाएगा।

वेब दुनिया 19 Nov 2025 4:32 pm

हिसार में स्टूडेंट्स को वित्तीय साक्षरता पर किया जागरूक:विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को निवेश, जोखिम प्रबंधन व पूंजी बाजार की जानकारी दी

हिसार जिले के राजकीय महाविद्यालय उकलाना में प्राचार्या डॉ. रेखा सलूजा के मार्गदर्शन में प्लेसमेंट सेल, भौतिकी विभाग एवं गणित विभाग के संयुक्त तत्वावधान में वित्तीय साक्षरता और पूँजी प्रबंधन विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को निवेश, पूँजी बाजार, आर्थिक प्रबंधन और वित्तीय जागरूकता से जुड़ी व्यावहारिक एवं उपयोगी जानकारी प्रदान करना रहा। प्राचार्या डॉ. रेखा सलूजा ने कहा कि वर्तमान समय में आर्थिक गतिविधियां प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुकी हैं। उन्होंने कहा कि “भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए समझदारीपूर्ण निवेश और वित्तीय अनुशासन अत्यावश्यक है। सही निर्णय वित्तीय मजबूती देते हैं, जबकि गलत निवेश आर्थिक असंतुलन पैदा कर सकते हैं।” कार्यशाला में सेबी एवं एन.आई.एस.एम. से आमंत्रित मुख्य वक्ता डॉ. अरुण पुनिया एवं पदमा ने विद्यार्थियों को पूँजी बाजार की कार्यप्रणाली, निवेश के सुरक्षित विकल्प, जोखिम प्रबंधन, धन योजना तथा धोखाधड़ी से बचाव जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। वक्ताओं ने वास्तविक उदाहरणों के माध्यम से बताया कि युवावस्था से ही वित्तीय अनुशासन अपनाने से भविष्य के लिए मजबूत आर्थिक आधार तैयार होता है। कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछकर अपने संदेह दूर किए। वक्ताओं ने सेबी की भूमिका, निवेश से जुड़े सामान्य मिथकों तथा सही वित्तीय निर्णय लेने के तरीकों पर भी विद्यार्थियों को जागरूक किया। सत्र के समापन पर प्लेसमेंट सेल की ओर से मुख्य अतिथियों एवं वक्ताओं का आभार व्यक्त किया गया तथा सफल आयोजन में सहयोग देने के लिए सभी विभागों को बधाई दी गई।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 2:49 pm

Excelsoft technologies ipo : पहले ही दिन एक्सेलसॉफ्ट ने मचाई धूम; निवेशकों में जबरदस्त उत्साह

Excelsoft technologies ipo : कर्नाटक की लर्निंग-असेसमेंट SaaS कंपनी एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज ने आईपीओ से एक दिन पहले एंकर निवेशकों से 150 करोड़ रुपये जुटाए, जिसमें आशीष कचोलिया का फंड सबसे बड़ा निवेशक बना। 114-120 रुपये प्राइस बैंड वाला 500 करोड़ का आईपीओ 19 नवंबर को खुलेगा। ग्रे मार्केट में 15 रुपये प्रीमियम के साथ 12.5% लिस्टिंग गेन की उम्मीद। आवंटन 24 और लिस्टिंग 26 नवंबर को।

प्रातःकाल 19 Nov 2025 2:21 pm

फर्जी ब्रोकरेज ऐप से 31.50 लाख की ठगी:दुर्ग के किसान-निवेशक ने थाने में FIR दर्ज कराई, वॉट्सऐप ग्रुप के एडमिन की तलाश में पुलिस

दुर्ग जिले के पाटन थाना क्षेत्र में एक किसान-निवेशक ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग धोखाधड़ी का शिकार हुआ है। उससे 31 लाख 50 हजार रुपए की ठगी की गई है। पीड़ित ने पाटन थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता की पहचान ग्राम तर्रीघाट निवासी खिलेश्वर सिन्हा के रूप में हुई है, जो खेती के साथ-साथ शेयर बाजार में भी निवेश करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे यूट्यूब के जरिए शेयर बाजार की जानकारी लेते थे। 18 अगस्त 2025 को उन्हें '47 SBSBL कम्युनिटी' नामक एक वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया। ऐप के माध्यम से ट्रेडिंग की सलाह यह ग्रुप शेयर बाजार में भारी मुनाफे का दावा करता था और सदस्यों को स्टॉक खरीदने की सलाह देता था। ग्रुप एडमिन अंकुश सुरेश जैन ने खिलेश्वर सिन्हा से संपर्क किया और उन्हें 'श्री बाहुबली ब्रोकरेज फर्म' नामक एक ऐप के माध्यम से ट्रेडिंग करने की सलाह दी। पीड़ित के अनुसार, अंकुश ने यह ऐप उनके मोबाइल में खुद इंस्टॉल किया था। निवेश और निकासी में समस्या शुरुआत में उन्हें निवेश बढ़ने और बड़े मुनाफे का भरोसा दिलाया गया। इस पर विश्वास करते हुए खिलेश्वर सिन्हा ने अलग-अलग चरणों में कुल 31 लाख 50 हजार रुपए का निवेश कर दिया। कुछ समय बाद जब सिन्हा ने अपनी निवेश की गई रकम निकालने का प्रयास किया, तो ऐप में निकासी का विकल्प काम नहीं कर रहा था। पैसे निकालने में टालमटोल उन्होंने ग्रुप एडमिन अंकुश जैन से उनके मोबाइल नंबरों पर संपर्क किया। आरोप है कि अंकुश ने उन्हें यह कहकर टाल दिया कि 'प्रॉफिट कॉम्पीटिशन' चल रहा है, इसलिए अभी पैसे निकालना संभव नहीं है। साथ ही उन पर और अधिक पैसा निवेश करने का दबाव भी बनाया गया। ठगी का एहसास और फर्जी ऐप का खुलासा कई प्रयासों के बावजूद जब न तो पैसा निकला और न ही अंकुश जैन ने कोई संतोषजनक जवाब दिया, तब पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ। उन्होंने जब ब्रोकरेज ऐप की जांच की, तो पता चला कि यह एक पूरी तरह से फर्जी ऐप था, जिसके जरिए उनसे 31 लाख रुपए ठगे गए थे। पुलिस में शिकायत और जांच शुरू पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी अंकुश जैन का असली लोकेशन क्या है, व्हाट्सऐप ग्रुप किसने संचालित किया और फर्जी एप किस नेटवर्क से जुड़ा था। पुलिस का कहनाहै कि तकनीकी जांच के बाद ठगी के इस गिरोह का पूरा नेटवर्क उजागर किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 1:27 pm

व्हॉट्सएप पर शेयर बाजार का लालच देकर ठगी:प्रयागराज में तीन लोगों के खातों से उड़े 34.77 लाख रुपए, पुलिस जांच में जुटी

प्रयागराज के सिविल लाइंस इलाके में साइबर ठगों ने महिला डॉक्टर समेत तीन लोगों से 34.77 लाख रुपए ठगी कर ली। दो मामलों में व्हॉट्सएप के जरिए शेयर बाजार में भारी मुनाफे का लालच देकर रकम ट्रांसफर कराई गई, जबकि तीसरे मामले में खाते से बिना ओटीपी आए ही रुपए गायब हो गए। साइबर थाना पुलिस ने तीनों मामलों में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइंस की रहने वाली महिला डॉक्टर ने बताया कि तीन सितंबर को उनके व्हॉट्सएप पर एक अंजान नंबर से मैसेज आया। सामने वाले ने खुद को शेयर बाजार का सलाहकार बताकर भरोसा जीता और कहा कि उन्हें मुनाफे वाले आईपीओ में निवेश कराना है। जल्द ही उन्हें एक व्हॉट्सएप ग्रुप में जोड़ लिया गया और किस्तों में कुल 8.10 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए। जब उन्होंने रुपए निकालने चाहे तो ट्रांजेक्शन फीस और टैक्स क्लियरेंस के नाम पर बार-बार पैसे मांगे जाने लगे। ठगी का अहसास होते ही उन्होंने साइबर थाने में शिकायत दी। इसी तरह, सिविल लाइंस के एक व्यक्ति ने बताया कि अगस्त में उनके मोबाइल पर ऐसे ही एक नंबर से मैसेज आया था। ठगों ने उन्हें टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा, जहां पहले से कई लोग मुनाफे की बातचीत करते दिखे। भरोसा जमने के बाद उन्होंने भी लाखों रुपए निवेश कर दिए, जो गुम हो गए।तीसरे पीड़ित ने बताया कि उनके खाते से बिना किसी ओटीपी के ही 10 लाख रुपए की निकासी हो गई। फिलहाल तीनों मामलों की जांच साइबर थाना पुलिस कर रही है।

दैनिक भास्कर 19 Nov 2025 9:05 am

क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर 13 लाख ठगे:5 बार में ट्रांसफर कराई गई रकम, साइबर सेल कर रहा मामले की जांच

साइबर ठगों ने क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर ग्रेटर नोएडा के रहने वाले एक इंजीनियर से 13 लाख रुपए ठग लिए। ठगों ने टेलीग्राम मैसेज से संपर्क कर मुनाफा होने का झांसा दिया। मुनाफा समेत रकम नहीं निकलने पर पीड़ित को साइबर ठगी होने का एहसास हुआ। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। ग्रेटर नोएडा के रहने वाले रवि मलिक इंजीनियर हैं। वह शेयर बाजार में भी रुचि रखते हैं। 24 अगस्त को टेलीग्राम पर एक मैसेज आया था। ठग ने क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने की योजना बताई थी। बातचीत करने पर ठग ने के वाट्स अप ग्रुप से जोड़ दिया। फिर ठगों ने बिटकॉइन नाम की एक एप डाउनलोड कराई। रवि ने एक सितंबर को 10 हजार रुपए का निवेश कर दिया। कुछ समय में ही एप पर मुनाफा दिखने लगा। रवि ने रकम निकालकर बैंक खाते में डाली तो वह क्लिक करते ही आ गई। रकम निकालने का प्रयास ग्रुप से किया बाहररवि ने विश्वास कर रकम निवेश करने का मन बनाया। फिर क्या था। जैसे-जैसे ठग कहते जाते। वैसे-वैसे रवि करता जाता। रवि ने 24 सितंबर तक पांच बार में 13 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। पीड़ित ने रकम निकालने का प्रयास किया तो ठग ने कर के रूप में और रकम जमा करने को बोला। यह सुनकर रवि चौक गए। उन्होंने और रकम नहीं होने से मना कर दिया। रवि के रकम नहीं देने पर ठगों ने संपर्क तोड़ लिया। रवि ने एनसीआरपी पोर्टल और साइबर क्राइम थाना पुलिस से शिकायत की।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 5:56 am

ठगी का नया तरीका:निवेश का झांसा देकर भोपाल के युवकों ने मर्चेंट नेवी कर्मी से 23 दिन में 61 लाख ठगे

शेयर मार्केट में आईपीओ में निवेश कर भारी मुनाफा दिलाने का झांसा देकर भोपाल के तीन युवकों ने करोड़ों की ठगी की। यूपी की कौशांबी साइबर क्राइम पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों रणदीप मडावी, धीरज मालवीय और शुभम पटेल को भोपाल से गिरफ्तार किया है। इन पर तमिलनाडु, महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, कर्नाटक और यूपी के लोगों से करीब 2.56 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप है। कौशांबी एसपी राजेश कुमार ने बताया कि कौशांबी निवासी मर्चेंट नेवी कर्मी रामदत्त त्रिपाठी से 1 से आईपीओ में निवेश के नाम पर 23 सितंबर 2025 के बीच 61.19 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए गए थे। उन्होंने अपनी पत्नी की एफडी तुड़वाकर पैसे ट्रांसफर किए। भरोसा दिलाने के लिए उन्हें खाते में पैसा दिखाया गया, लेकिन बाद में पता चला कि खाता फर्जी है। पत्नी की एफडी तुड़वाकर किया था इन्वेस्टमेंट गूगल पर देखकर भरोसा हुआ पुलिस पूछताछ में सामने आया कि यह गैंग, सोशल मीडिया/टेलीग्राम/कॉल सेंटर के जरिए लोगों को आईपीओ में निवेश पर मोटा रिटर्न देने का झांसा देता था। गैंग ने गूगल पर कंपनी का प्रोफाइल बना रखा है। रामदत्त ने गूगल पर सर्च किया तो कंपनी दिख रही थी। इससे रामदत्त झांसे में आ गए। ठगों ने निवेश कई किस्तों में कराया था। आयकर कर सकता है जांच... साइबर थाना प्रभारी विनोद सिंह का कहना है कि फॉड कंपनी के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। उनके मुताबिक ऐसे मामलों में आयकर विभाग की टीम भी जांच कर सकती है। बरामदगी: 4 मोबाइल, लैपटॉप, फिंगरप्रिंट डिवाइस, 16 एटीएम, 11 आधार, चेकबुक, पासपोर्ट/वीजा कॉपी और 20 लाख की राशि होल्ड/फ्रीज कराई है।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 4:00 am

जीआईएस की समीक्षा बैठक:सरकार की निवेश नीतियों से प्रदेशभर में 7.85 लाख नौकरियां मिलीं

दिसंबर में मोहन सरकार के दो साल पूरे होने से पहले नवंबर के अंत में निवेश पर बड़ा आयोजन होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निर्देश दिए कि इसमें दो से ढाई लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावों के भूमिपूजन एक साथ आयोजित करें। उन्होंने कहा कि सरकार की रोजगारपरक नीतियों से प्रदेश में 7.85 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिला है। फरवरी में राजधानी में हुई ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (जीआईएस) की समीक्षा के दौरान सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निर्देश दिए कि हर निवेशक से विभाग बात करके उनकी समस्या हल करें, ताकि निवेश के प्रस्ताव जल्द जमीन पर उतर सकें। बैठक में बताया गया कि समिट में मिले 30.77 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव में से 8.57 लाख करोड़ के प्रस्तावों पर काम आगे बढ़ा है। उद्योग, ऊर्जा, नवकरणीय ऊर्जा, पर्यटन, विमानन सहित कई विभागों ने निवेश प्रस्तावों पर हुई प्रगति के बारे में प्रेजेंटेशन दिया। प्रमुख सचिव ने कहा कि हमारी तैयारी पूरी है। सीएम ने कहा कि विभाग मिलकर इस महीने के अंत में दो से ढाई लाख करोड़ के सामूहिक भूमिपूजन आयोजित करें। सभी विभागों को निर्देश दिया कि उद्योग एवं रोजगार वर्ष के दौरान प्रदेश में ही रोजगार और स्वरोजगार प्राप्त करने वाले लोगों का राज्य स्तर और संभाग स्तर पर सम्मेलन करें। बायो टेक्नोलॉजी को बड़े स्कोप वाला सेक्टर बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हैदराबाद में होने वाले आयोजन में बायो टेक्नोलॉजी कंपनियों को आमंत्रित करेंगे। प्रमुख सचिव उद्योग ने कहा -2.48 लाख करोड़ के प्रस्तावों पर निवेश प्रक्रिया पूरी प्रमुख सचिव उद्योग राघवेंद्र सिंह ने कहा कि समिट में मिले 30.77 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों में से अभी 8.57 लाख करोड़ रुपए से अधिक के प्रस्तावों पर काम हुआ है। उद्योग विभाग को मिले 12.70 लाख करोड़ रुपए के 889 निवेश प्रस्ताव में से 397 निवेश प्रस्तावों पर भूमि आवंटित कर लेटर ऑफ इंट्रेस्ट भी जारी कर दिया गया है। इसके अलावा 5.13 लाख करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाले 190 निवेश प्रस्ताव ऐसे हैं, जिनमें निवेशकों ने साइट विजिट पूरा कर लिया है। 2.48 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों पर विभाग द्वारा की प्रक्रिया पूरी हो गई है।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 4:00 am

अरशद वारसी पर लगा शेयर मार्केट में बैन, जानिए क्या है मामला

बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी और उनकी पत्नी मारिया गोरेट्टी समेत 57 लोगों पर शेयर बाजार नियामक SEBI ने बैन लगा दिया है। उन्हें 1 साल के लिए सिक्योरिटी मार्केट से प्रतिबंधित कर दिया है। सेबी का कहना है कि ये लोग मार्केट में धोखाधड़ी जैसे कामों में पाए गए।

वेब दुनिया 30 May 2025 12:15 pm

काजोल ने किया रियल एस्टेट में निवेश, खरीदी इतने करोड़ की कमर्शियल प्रॉपर्टी

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है। काजोल भले ही फिल्मों में कम नजर आ‍ती हो, लेकिन वह सुर्खियों में बनी रहती हैं। काजोल ने अब एक्टिंग के साथ-साथ रियल एस्टेट में भी कदम रख दिया है। काजोल ने मुंबई के गोरेगांव वेस्ट ...

वेब दुनिया 12 Mar 2025 4:02 pm

जानिए क्यों पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास पर है 2100 करोड़ रुपए निवेश

पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास अपने करियर के शानदार दौर से गुजर रहे हैं, और निर्विवाद रूप से अखिल भारतीय सुपरस्टार के रूप में अपनी जगह पक्की कर रहे हैं। बाहुबली, सलार, कल्कि 2898 एडी जैसी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्मों के साथ, उन्होंने भारतीय ...

वेब दुनिया 23 Oct 2024 11:58 am

कंगना रनौत के किस बयान पर भड़की CISF की महिला जो सरेआम एक्ट्रेस को जड़ दिया थप्पड़, जानिए पूरा मामला

चंडीगढ़: हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी सांसद एवं एक्ट्रेस कंगना रनौत से चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर बदसलूकी के पश्चात् हंगामा मचा हुआ है. दरअसल, 6 जून को कंगना दिल्ली जाने के लिए चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर पहुंची थीं. तभी सिक्योरिटी चेक के पश्चात् CISF की एक महिला जवान कुलविंदर कौर ने उनको थप्पड़ मार दिया. हालांकि CISF की अपराधी महिला कर्मी को निलंबित कर दिया गया है तथा उनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि CISF की जवान ने थप्पड़ क्यों मारा, तो इसका जवाब है कंगना का 4 वर्ष पुराना एक ट्वीट. कंगना रनौत ने इस ट्वीट में 3 कृषि कानूनों के खिलाफ हुए किसान आंदोलन के चलते पंजाब की 80 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला किसान की गलत पहचान करते तथा उन्हें बिलकिस बानो कहा था. कंगना ने जो ट्वीट किया था उसमें एक वृद्ध महिला नजर आ रही थीं, जो भले ही झुककर चल रही थीं, लेकिन उन्होंने किसान आंदोलन का झंडा बुलंद किए हुए था. उनका नाम मोहिंदर कौर था. कंगना ने मोहिंदर कौर की फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा था कि ''हा हा. ये वही दादी हैं जिन्हें टाइम मैगज़ीन की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में सम्मिलित किया गया था.... और ये 100 रुपये में उपलब्ध हैं. हालांकि कंगना रनौत ने बाद में ये ट्वीट डिलीट कर दिया था. बता दें कि कंगना ने जिस बिलकिस बानो का जिक्र किया था, वह 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला हैं तथा उन्होंने दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में CAA प्रोटेस्ट के चलते अंतरराष्ट्रीय सुर्खियां बटोरी थीं. कंगना के इस बयान को लेकर CISF की महिला जवान भड़की हुई थी. चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर कंगना से बदसलूकी का वीडियो सामने आया था, इसमें CISF की यह जवान कहती नजर आ रही है कि 'इसने बोला था किसान आंदोलन में 100-100 रुपये में महिलाएं बैठती थीं. वहां मेरी मां भी थी'. राहुल गांधी ने भाजपा पर लगाया शेयर बाजार में हेराफेरी का आरोप, बताया देश का सबसे बड़ा घोटाला उत्तर भारत में भीषण गर्मी का कहर जारी, यूपी के कुछ क्षेत्रों में राहत की उम्मीद बिहार के गया जिले में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत

न्यूज़ ट्रॅक लाइव 7 Jun 2024 10:05 am