SENSEX
NIFTY
GOLD
USD/INR

Weather

25    C

डिजिटल समाचार स्रोत

BJP कैंडिडेट डॉ.आलोक रंजन के पास 4.31 करोड़ की संपत्ति:सहरसा से चौथी बार चुनावी मैदान,एफिडेविट में बताई पत्नी की प्रॉपर्टी

सहरसा से BJP के निवर्तमान विधायक डॉ.आलोक रंजन ने चौथी बार विधानसभा सीट के लिए चुनावी मैदान मे है। वे बीते 16 अक्टूबर को नामांकन पत्र दाखिल करते हुए 51 वर्षीय डॉ. आलोक रंजन ने एफिडेविट में अपनी और पत्नी की संपत्ति का ब्यौरा प्रस्तुत किया। एफिडेविट के अनुसार, डॉ.आलोक रंजन के पास कुल 4 करोड़ 31 लाख 16 हजार 692 रुपये की चल-अचल संपत्ति है, जबकि उनकी पत्नी के पास 3 करोड़ 2 लाख 66 हजार 822 रुपये की चल एव अचल संपत्ति दर्ज है। मधेपुरा से PHD हैं आपके नेता... सहरसा के भारतीय नगर वार्ड संख्या 35 के निवासी डॉ. आलोक रंजन ने अपनी शैक्षणिक योग्यता भी बताई। उन्होंने 1989 में मैट्रिक, 1994 में स्नातक और 2007 में बी.एन. मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। चल संपत्ति की बात करें, तो डॉ. रंजन के पास 1 करोड़ 81 लाख रुपये की संपत्ति है,जिसमें 71,158 रुपये नकद, 6.91 लाख रुपये की क्रेटा कार, 2.40 लाख रुपये का सोना, 30 हजार रुपये की चांदी और एक पिस्टल शामिल है। आइए जानें, पत्नी की संपत्ति उनकी पत्नी के पास 2 करोड़ 77 लाख रुपये की चल संपत्ति है। इसमें 15.12 लाख रुपये नकद, 7.50 लाख रुपये मूल्य का 250 ग्राम सोना और 2.10 लाख रुपये मूल्य की 350 ग्राम चांदी शामिल है। निवेश के मोर्चे पर, डॉ. रंजन ने व्यापार में 40.91 लाख रुपये और शेयर बाजार में 18.32 लाख रुपये का निवेश किया है। उनकी पत्नी का व्यापार में 63.22 लाख रुपये और शेयर बाजार में 1.20 करोड़ रुपये का निवेश है। ये है अचल संपत्ति... अचल संपत्ति के रूप में डॉ. रंजन के पास कहरा में 3.76 एकड़ कृषि भूमि (70 लाख रुपये), सुलिंदाबाद में 2.40 एकड़ गैर-कृषि भूमि (11 लाख रुपये) और भारतीय नगर में 2400 वर्गफुट का एक मकान (1.68 करोड़ रुपये) है। उनकी कुल अचल संपत्ति का मूल्य 2.49 करोड़ रुपये है। उनकी पत्नी के पास सरायकेला (झारखंड) में 0.082 एकड़ भूमि है, जिसकी कीमत 25 लाख रुपये है। हलफनामे के अनुसार, डॉ. रंजन पर 1.85 करोड़ रुपये और उनकी पत्नी पर 1.58 करोड़ रुपये का ऋण भी दर्ज है।

दैनिक भास्कर 21 Oct 2025 8:47 pm

कोटपूतली-बहरोड़ में बनेगा प्रदेश का पहला ई-बस मेन्यूफैक्चरिंग प्लांट:सरकार ने 65 एकड़ भूमि का किया आवंटन, 1200 करोड़ रुपए का होगा निवेश

कोटपूतली-बहरोड़ जिले में जल्द ही प्रदेश का पहला ई-बस मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट लगाया जाएगा। राज्य सरकार ने नीमराणा तहसील के घिलोठ औद्योगिक क्षेत्र में इलेक्ट्रिक बस मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट के लिए 65.56 एकड़ भूमि का आवंटन किया है। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में हुए एमओयू के तहत निजी क्षेत्र की कंपनी पीएमआई इलेक्ट्रो मॉबिलिटी सॉल्यूशन्स प्रा. लिमिटेड को रीको के माध्यम से यह भूमि आवंटित की गई है। इस प्लांट में शुरुआत में लगभग 1200 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। ई-बसों के अलावा यहां बस बॉडी, मोटर, बैटरी, वायर हार्नेस तथा अन्य स्पेयर पार्ट्स का भी निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री बोले- हरित परिवहन को मिलेगा बढ़ावामुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर पीएमआई इलेक्ट्रो मॉबिलिटी सॉल्यूशन्स के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। वहीं जल्द भूमि आवंटन के लिए सीएम का आभार जताया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के औद्योगिक विकास, रोजगार सृजन और बुनियादी सेवाओं के विस्तार के लिए राज्य सरकार फैसले ले रही है। उन्होंने कहा कि यह प्लांट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया संकल्प को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। इससे राज्य के औद्योगिक विकास को नई गति मिलेगी और इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण क्षेत्र में राजस्थान देश का महत्वपूर्ण केंद्र बनकर उभरेगा। युवाओं को इलेक्ट्रो मॉबिलिटी क्षेत्र का दिया जाएगा प्रशिक्षण मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को इलेक्ट्रो मॉबिलिटी क्षेत्र का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उनके लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर बनेंगे। उन्होंने कहा कि ई-बसों के संचालन से राज्य में ग्रीन एनर्जी और हरित परिवहन को बढ़ावा मिलने के साथ ही शहरी परिवहन सेवा भी सुगम होगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री कार्यालय के उच्चाधिकारियों सहित पीएमआई इलेक्ट्रो मॉबिलिटी सॉल्यूशन्स के प्रबंध निदेशक सतीश कुमार जैन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. आंचल जैन, कार्यकारी निदेशक गजेंद्र यादव, निदेशक दीपांशु द्विवेदी और प्लांट हैड हरीश यादव उपस्थित रहे। यह भी पढ़ें : देश के टॉप-10 प्रदूषित शहरों में राजस्थान का भिवाड़ी भी:दीपावली के बाद जहरीली हुई हवा, 300 के पार पहुंचा AQI लेवल दीपावली के बाद आज (मंगलवार) राजस्थान की हवा जहरीली हो गई है। देश के टॉप-10 प्रदूषित शहरों में प्रदेश का भिवाड़ी (खैरथल-तिजारा) भी शामिल है। यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का लेवल 300 के पार (रेड जोन) चला गया है। जयपुर, अजमेर, अलवर सहित कई अन्य शहरों की भी स्थिति ठीक नहीं है। यहां का AQI लेवल 200 के पार है। (पूरी खबर पढ़ें)

दैनिक भास्कर 21 Oct 2025 6:26 pm

दिवाली पर आवास विकास की 850 करोड़ की संपत्ति बिकी:लखनऊ बना निवेशकों की पहली पसंद, इस साल अब तक 2500 करोड़ की प्रॉपर्टी बिक्री

दिवाली के मौके पर उत्तर प्रदेश के रियल एस्टेट मार्केट में जबरदस्त बूम देखने को मिला। सरकारी जमीन की ई-नीलामी में लोगों ने दिल खोलकर बोली लगाई और आवास विकास परिषद ने अकेले दिवाली की नीलामी में 850 करोड़ रुपए की संपत्ति बेच डाली। इससे पहले दशहरे पर हुई ई-नीलामी में भी 1178 करोड़ की रिकॉर्ड बिक्री हुई थी। यानी सिर्फ दो बड़े मौकों पर ही 2000 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी बिक गई। अब तक इस साल कुल मिलाकर करीब 2500 करोड़ रुपए की सरकारी जमीनें बिक चुकी हैं। आईटी हब की तरफ तेज़ी से बढ़ रहा लखनऊ लखनऊ अब सिर्फ नवाबों का शहर नहीं रहा, यहां अब टेक्नोलॉजी की हवा भी बहने लगी है। आईटी सिटी के विस्तार के लिए जमीनें चिह्नित कर दी गई हैं। वृंदावन योजना के तहत 10,000 से लेकर 85,000 वर्गमीटर तक के प्लॉट्स की तैयारी हो चुकी है। आने वाले वक्त में यहां बड़े-बड़े आईटी ऑफिस नजर आ सकते हैं। गाजियाबाद से कानपुर तक प्रॉपर्टी की बहार लखनऊ ही नहीं, गाजियाबाद, मेरठ, मुरादाबाद, आगरा और कानपुर जैसे बड़े शहरों में भी जमीनों की ऑनलाइन बोली (ई-नीलामी) लगातार चल रही है। लोग रेसिडेंशियल और कमर्शियल दोनों तरह की प्रॉपर्टी में जमकर इन्वेस्ट कर रहे हैं।

दैनिक भास्कर 21 Oct 2025 5:01 pm

मुहूर्त ट्रेडिंग 2025 : एक घंटे में मार्केट बूम; सेंसेक्स चढ़ा, निफ्टी 25K के ऊपर

मुहूर्त ट्रेडिंग 2025 का सेशन मामूली बढ़त के साथ खत्म हुआ। सेंसेक्स 62.97 अंक चढ़कर 84,426.34 पर बंद हुआ।

प्रातःकाल 21 Oct 2025 4:21 pm

Diwali Muhurat Trading 2025 Highlights: शुभ मुहूर्त पर बाजार में दमदार ट्रेडिंग, 60 मिनट के ट्रेडिंग सेशन में खूब चमका शेयर बाजार, मेटल और फार्मा में तगड़ी तेजी

दिवाली के मौके पर मंगलवार को मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन 2025 के समय जब बाजार खुला तो सेंसेक्स ने जोरदार तेजी हासिल की. शेयर बाजार में 60 मिनट के ट्रेडिंग सेशन में खूब कमाई हुई. निफ्टी 25 प्वाइंट चढ़कर 25,868 पर बंद हुआ .

ज़ी न्यूज़ 21 Oct 2025 4:14 pm

मुहूर्त ट्रेडिंग 2025: दिवाली के मौके पर निवेशकों के लिए 1 घंटे का लाभ और समृद्धि का सत्र

मुहूर्त ट्रेडिंग 2025 मंगलवार, 21 अक्टूबर को दोपहर 1:45 बजे से 2:45 बजे तक आयोजित की जाएगी। पिछले पांच सालों में निफ्टी 50 लगातार सकारात्मक बंद रहा है। इस सत्र में वोडाफोन, सुजलॉन, जोमैटो और टाटा मोटर्स जैसे स्टॉक्स निवेशकों में सबसे अधिक लोकप्रिय रहे।

प्रातःकाल 21 Oct 2025 3:13 pm

Muhurat Trading 2025: दिवाली तो बीत गई फिर मंगलवार को क्यों बंद है शेयर बाजार ? स्टॉक्स में पैसा लगाने और कमाने के लिए मिलेगा सिर्फ 1 घंटे का टाइम

दीवाली के अगले दिन आनी 21 अक्टूबर को शेयर बाजार की छुट्टी रहने वाली है. आज शेयर बाजार बंद रहेंगे. शेयर बाजार में दिवाली की छुट्टी है. हालांकि आपको आज पैसा लगाने और कमाने दोनों का मौका मिलेगा. आज सिर्फ 1 घंटे के लिए शेयर्स की ट्रेडिंग होगी.

ज़ी न्यूज़ 21 Oct 2025 8:13 am

सोने पर सुहागा साबित हुई सरकारी स्कीम, निवेशकों होंगे मालामाल, मिलेगा 153% रिटर्न

सोना तो हमेशा से ही खास होता है. सोने को सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है. सोने को लेकर सरकार की सरकारी स्कीम लोगों के लिए बेहतरीन साबित हुई है. सोने ने खूब मालामाल बनाया है.

ज़ी न्यूज़ 20 Oct 2025 4:51 pm

Midwest IPO: ₹451 करोड़ के आईपीओ ने मचाया गदर, 68 गुना से भी अधिक हुआ सब्सक्राइब,कितना मिलेगा रिटर्न? ग्रे मार्केट की हलचल तेज

दिवाली पर जितना महत्व लक्ष्मी पूजा का है उतना ही महत्व मनी इंवेस्टमेंट को भी दिया जाता है. खासतौर पर शेयर बाजार में निवेश करने वालों को इंतजार रहता है कि कहां कब निवेश करें कि रिटर्न कम समय में ज्यादा मिले. ऐसा ही एक आईपीओ आने वाला है.

ज़ी न्यूज़ 20 Oct 2025 3:17 pm

इस्लामपुर से आरजेडी प्रत्याशी 14.80 करोड़ के मालिक हैं:पांच साल में साढ़े तीन गुना बढ़ी राकेश कुमार रौशन की संपत्ति; पटना और दिल्ली में प्रॉपर्टी

इस्लामपुर विधानसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी राकेश कुमार रौशन की संपत्ति पांच साल में साढ़े तीन गुना बढ़ी है। वर्ष 2020 में उनकी कुल संपत्ति 3.94 करोड़ थी। 2025 में यह बढ़कर 14.80 करोड़ रुपए से अधिक हो गई है। राकेश रौशन(55) पेशे से वकील और कृषक हैं। परिवार की संपत्ति में 10.85 करोड़ से अधिक का इजाफा हुआ है। नामांकन के समय दिए शपथ पत्र के मुताबिक इस वृद्धि का प्रमुख स्रोत अचल संपत्ति यानी जमीन-जायदाद रही है। उनकी अचल संपत्ति का मूल्य 2020 के 3.50 करोड़ से बढ़कर 2025 में 13.66 करोड़ हो गई है। इसी तरह चल संपत्ति भी 44.90 लाख से बढ़कर 1.14 करोड़ तक पहुंच गई है। विरासत में मिली 3.58 डिसमिल कृषि भूमि का मूल्यांकन 2020 में मात्र 20 लाख रुपए किया गया था, उसी जमीन का बाजार मूल्य 2025 के हलफनामे में 3.15 करोड़ दर्शाया गया है। यह वृद्धि पांच वर्षों में लगभग 15 गुना से अधिक है। पटना और दिल्ली में प्रॉपर्टी राकेश रौशन और उनकी पत्नी मंजू कुमारी के नाम पर इस्लामपुर, पटना और हिलसा में करोड़ों की प्रॉपर्टी है। आरजेडी प्रत्याशी की व्यक्तिगत अचल संपत्ति 4.20 करोड़ है, जबकि उनकी पत्नी मंजू कुमारी 9.46 करोड़ की अचल संपत्ति की मालकिन हैं। इस प्रकार परिवार की कुल अचल संपत्ति लगभग 13.66 करोड़ है। परिवार के पास चल संपत्ति भी काफी है। उनके काफिले में दो महंगी एसयूवी गाड़ियां शामिल हैं। एक 2019 मॉडल की महिंद्रा स्कॉर्पियो (मूल्य 15 लाख रुपए) और एक 2021 मॉडल की टोयोटा इनोवा (मूल्य 26 लाख रुपए)। मंजू कुमारी एक सक्रिय निवेशक भी हैं। उन्होंने म्यूचुअल फंड और शेयर बाजार में 15.51 लाख से अधिक का निवेश कर रखा है। कर्ज में भी तीन गुना की बढ़ोतरी संपत्ति के साथ-साथ परिवार पर देनदारी का बोझ भी बढ़ा है। 2020 में जहां परिवार पर 15 लाख का कर्ज था, वहीं अब यह बढ़कर 48.80 लाख से अधिक हो गया है। यह वृद्धि भी लगभग तीन गुना से अधिक है। बेदाग छवि पर लगा दाग 2020 में राकेश रौशन के खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं था। उन्होंने उस समय के हलफनामे में स्पष्ट रूप से घोषणा की थी कि उनके ऊपर कोई आपराधिक मामला लंबित नहीं है। लेकिन 2025 के हलफनामे में उन्होंने अपने खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज होने की जानकारी दी है। यह मामला आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित है। शैक्षणिक पृष्ठभूमि और राजनीतिक यात्रा मगध विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में एम.ए. और एल.एल.बी. की डिग्री हासिल करने वाले राकेश रौशन वकालत के साथ-साथ खेती भी करते हैं। इस्लामपुर विधानसभा सीट से दोबारा आरजेडी के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं।

दैनिक भास्कर 20 Oct 2025 1:50 pm

दिवाली पर धन-धना-धन बरसा पैसा, छप्परफाड़ तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, 7 मिनट में 3.34 लाख करोड़ की बंपर कमाई

Share market: 20 अक्टूबर को दिवाली पर शेयर बाजार में खूब पैसा बरसा है. सेंसेक्स रिकॉर्ड तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की. वैश्विक चुनौतियों की वजह से लंबे वक्त से गिरावट का सामना कर रहे भारतीय शेयर बाजार में आज जोरदार तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों तेजी के साथ खुले हैं.

ज़ी न्यूज़ 20 Oct 2025 11:23 am

39 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले इस बार‎:मोहासा बाबई एनर्जी पार्क- दूसरे फेज में 9 कंपनियों को दी 551 एकड़ जमीन

नर्मदापुरम के मोहासा बाबई में दूसरे और अंतिम चरण के लिए 39 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। जिससे कुल 14,777 नौकरियां मिलेंगी। ये ऊर्जा से जुड़े उत्पादकों के लिए बन रहे पार्क के पहले चरण में मिले निवेश से लगभग ढाई गुना अधिक हैं। 11 सितंबर तक जमीन आवंटन के लिए प्रस्ताव बुलाए गए थे। अब सवा महीने के भीतर ही उपलब्ध 500 एकड़ से अधिक जमीन निवेशकों को आवंटित कर दी गई है। अगले 6 महीने में पार्क में पहली कंपनी के उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है। हाल ही में मुंबई दौरे के समय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निवेशकों को भरोसा दिलाया था कि दीवाली से पहले जमीन का आवंटन हो जाएगा। हालांकि 2200 एकड़ के लिए निवेश प्रस्ताव मिले थे, पर उपलब्ध 551 एकड़ जमीन ही दी जा सकी। अगले साल फरवरी-मार्च तक पहली यूनिट शुरू होगी पहले चरण में जमीन ले चुकीं ग्रू एनर्जी, लेण्डसमिल ग्रीन एनर्जी, रेज ग्रीन एनर्जी मैन्युफैक्चरिंग जैसी कई कंपनियों ने उन्हें मिली जमीन पर काम शुरू भी कर दिया है। एमपीआईडीसी से मिली जानकारी के मुताबिक ग्रू एनर्जी प्रोजेक्ट पर काफी काम कर चुकी है और फरवरी या मार्च में इनका उत्पादन शुरू हो जाएगा। उम्मीद है कि पहले चरण की लगभग सभी कंपनियां साल 2026 के अंत तक उत्पादन शुरू कर देंगी। साउथ कोरिया- सिंगापुर का दौरा अगले महीने मप्र में निवेश पर चर्चा करने अब मुख्यमंत्री नवंबर में साउथ कोरिया और सिंगापुर का दौरा करेंगे। उद्योग अधिकारियों का दल भी मुख्यमंत्री के साथ होगा। यह दौरा 17 से 22 नवंबर के बीच होगा। साउथ कोरिया में इलेक्ट्रॉनिक्स, सेमीकंडक्टर, स्टील मैन्युफैक्चरिंग जैसे बड़े उद्योग हैं। सिंगापुर पर्यटन के अलावा स्टील, ऑयल रिफाइनिंग, केमिकल इंजीनियरिंग और आईटी उद्योगों के लिए जाना जाता है। पहले चरण में 17750 करोड़ काे निवेश प्रस्ताव मिले थे साल 2024 में केंद्र ने इस प्रोजेक्ट के लिए मप्र को चुना था। देश में बड़ी मात्रा में सोलर एनर्जी उपकरणों की जरूरत है। एनर्जी पार्क के शुरू होने से मप्र नवकरणीय ऊर्जा में उत्पादकों के लिए बड़ा केंद्र बनेगा। पहले चरण में 884 एकड़ भूमि पर 22 निवेशकों को 514 एकड़ जमीन दी गई है। इनसे 17,750 करोड़ रुपये का निवेश और 21,777 लोगों को नौकरियां मिलेंगी। नर्मदापुरम और आसपास के क्षेत्र में जल्द निजी जमीन पर भी नवकरणीय ऊर्जा से जुड़े प्रोजेक्ट आ सकते हैं। जिन निवेशकों को जमीन नहीं दी जा सकी, उनके लिए जल्द नए प्रोजेक्ट की घोषणा सरकार कर सकती है।

दैनिक भास्कर 20 Oct 2025 4:00 am

हांसी में 6.57 लाख की साइबर ठगी: 2 गिरफ्तार:नौकरी और शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर लूटा, राजस्थान से आरोपी नकदी साथ पकड़े

हिसार के हांसी साइबर क्राइम थाना पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन मामलों में कुल 6.57 लाख रुपए की ठगी की गई थी, जिसमें पार्ट टाइम जॉब और शेयर बाजार में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी शामिल है। पहले मामले में गांव बास के मनीष से पार्ट टाइम जॉब और टास्क पूरा करने के बहाने 3 लाख 33 हजार 676 रुपए ठगे गए थे। इस संबंध में पुलिस ने राजस्थान के झुंझुनूं निवासी दीपक पुत्र श्रवण को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 60,000 रुपए नकद बरामद किए गए। इस प्रकरण में अब तक कुल चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। राजस्थान के आरोपी पकड़े गए दूसरे मामले में हांसी की रूप नगर कॉलोनी निवासी जतिन पुत्र विनोद को व्हाट्सएप लिंक भेजकर शेयर बाजार में दोगुना मुनाफा दिलाने का झांसा दिया गया था। इस धोखाधड़ी में जतिन से 3,24,000 रुपए ठगे गए। पुलिस ने इस मामले में जयपुर के मालीराम उर्फ मुकेश पुत्र मामराज को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 20,000 रुपए नकद बरामद हुए हैं। आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। हांसी साइबर क्राइम पुलिस की यह कार्रवाई ऑनलाइन ठगी पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 7:30 pm

स्टॉक एक्सचेंज की आख‍िरी दीपावली कल, एक गलती से ढेर हो गया 117 साल पुराना शेयर बाजार

Share Market: देश के सबसे पुराने शेयर बाजार कलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज (CSE) में धीरे-धीरे सब कुछ बंद होने वाला है. 117 साल पहले शुरू होने वाले इस शेयर बाजार पर 2001 में सामने आए केतन पारेख घोटाले के बाद न‍िवेशकों का भरोसा कम होता चला गया.

ज़ी न्यूज़ 19 Oct 2025 6:54 pm

शेयर बाजार में तेजी, अक्टूबर में 6,000 करोड़ रुपए से अधिक का हुआ एफपीआई निवेश

भारतीय शेयर बाजार में जारी तेजी अक्टूबर में विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने में कामयाब रही है। इस महीने विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने इक्विटी में 6,000 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया है

देशबन्धु 19 Oct 2025 12:34 pm

राज्य ने शक्ति पॉलिसी में कराया संशोधन, आएगा निवेश

पिछले वर्ष दिसंबर में हुए इन्वेस्ट समिट में ऊर्जा के क्षेत्र में सर्वाधिक रुचि दिखाई गई थी। अब राज्य में निवेश के लिए केंद्र और राज्य के बीच पॉलिसी स्तर पर बातचीत की गई है। इसी बातचीत के नतीजे में सबसे बड़ी उपलब्धि शक्ति पॉलिसी 2025 में संशोधन के रूप में देखी जा रही है। इसके कारण राज्य में बड़े निवेशक थर्मल पॉवर प्लांट में निवेश के लिए आगे आने की तैयारी में हैं। सरकार इस 3200 मेगावाट के प्रदेश में लगने वाले प्लांट के लिए जल्द ही टेंडर आमंत्रित करने जा रही है। इसका सीधा असर सस्ती बिजली, हजारों रोजगार और बड़ी संख्या में एंसिलरी को प्रोत्साहन के रूप में सामने आने वाला है। यूं की गई सीएम की ओर से पैरवी असल में पिछले दिनों राज्य सरकार ने वन टू वन फॉलोअप कर केंद्र सरकार से पॉलिसी स्तर पर बदलाव कराने में कामयाबी पाई। संशोधित शक्ति पॉलिसी 2025 के संदर्भ में गठित एंपावर्ड कमेटी की बैठक दिल्ली के श्रम शक्ति भवन में 9 सितंबर को ही हुई थी। इसके एजेंडा में दो प्रमुख बिंदु शामिल थे। पहले तो राजस्थान सरकार की तरफ से यह आग्रह था कि प्रस्तावित ग्रीनफील्ड थर्मल पावर स्टेशन के लिए उन्हें कोल लिंकेज दिया जाए। दूसरा इंपोर्टेड कोल आधारित पावर प्लांट्स के लिए घरेलू कोयले के भी प्रावधान किए जाएं। इसे आयातित कोयले के विकल्प के रूप में देखते हुए घरेलू कोयले की प्रावधान की बात कही गई थी। अब इसके लिए राजस्थान में कोल बेस्ड थर्मल प्लांट लगाया जा सकता है कि नहीं, इस पर बात सामने आई। इसमें पॉलिसी के नियम आड़े आ रहे थे। पॉलिसी के अनुसार जिस स्थान पर कोल उत्पादन होता है, उसके ही 300 किलोमीटर के दायरे में प्लांट लगाया जा सकता है। राज्य सरकार ने प्रदेश की बिजली उत्पादन की स्थिति, राज्य में बिजली की आपूर्ति, उद्योगों की आवश्यकता और बजट के अनुसार अपनी बात पूरी ताकत के साथ रखी। इसके लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक से मिले। बाद में ऊर्जा मंत्री से भी मुलाकात कर बात की। दिसंबर में होने वाले प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन से पहले बड़ी उपलब्धि प्रदेश को यह फायदा - राज्य के स्टेट जीएसटी का एक बड़ा हिस्सा प्राप्त होगा। - कोयले की खपत से सालाना लगभग 109 करोड़ रुपए का लाभ होगा। - 10 से 15 हजार रोजगार के अवसर सृजित होंगे। - एंसिलरी और सहायक व्यावसायिक गतिविधियां बढ़ जाएंगी।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 4:56 am

डॉक्टर से प्री आईपीओ के नाम पर

भास्कर न्यूज| सिरसा जिले में एक डॉक्टर से प्री आईपीओ के नाम पर 3.30 लाख रुपए की साइबर ठगी कर ली गई। डॉक्टर को पहले एक वाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया और फिर उसे प्री आईपीओ के नाम पर मोटी रकम मिलने का लालच दिया। इस झांसे में आने के बाद डॉक्टर पंकज गुप्ता ने निवेश कर दिया। मामले में अब पुलिस ने जांच कर पाया कि जिस खाते में रुपए डलवाए गए थे, वो दिल्ली में रहता है, उसे पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी ने शैक्षणिक संस्था के नाम से सोसाइटी बना रखी है, जिसके जरिए यह ऑनलाइन ठगी करने का काम करता है। साइबर क्राइम थाना प्रभारी सुभाष चन्द्र ने बताया कि सांगवान चौक के डॉ. पंकज गुप्ता ने शिकायत दर्ज करवाई थी। जांच अधिकारी पीएसआई सुरेन्द्र कुमार द्वारा एनसीआरपी शिकायत की जांच सौंपी गई। जांच के दौरान प्राप्त बैंक रिकॉर्ड से यह पुष्टि हुई कि शिकायतकर्ता की राशि इंडसइंड बैंक खाता में गई, जिसका खाता धारक आरोपी श्रीकांत प्रधान पाया गया। आरोपी श्रीकांत हाल ही में दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में नानकपुरा हरी नगर रहता है। आरोपी मूलरूप से उड़ीसा के जिला गंजम के गांव निधि पाल हनुमान मंदिर नजदीक का रहने वाला है।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 4:02 am

शेयर बाजार में रुपए डबल का कहकर 29 लाख ठगे:इंदौर के दंपति के खिलाफ केस दर्ज; किसान बोला- शुरूआत में मुनाफा कमाकर विश्वास जीता

धार जिले के सरदारपुर में एक किसान के साथ ₹29 लाख 80 हजार से अधिक की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि इंदौर निवासी दंपति ने शेयर बाजार में पैसे दुगने करने का लालच देकर यह ठगी की। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। फरियादी विकास पाटीदार निवासी ग्राम बड़ोदिया ने बताया कि करीब दो वर्ष पहले परिचित रणजीत कुशवाह के माध्यम से उनकी मुलाकात लोकेश गुप्ता और उनकी पत्नी एकता गुप्ता, निवासी व्यंकटेश नगर, छोटा बांगड़दा रोड, इंदौर से हुई थी। आरोपियों ने खुद को “स्मार्ट ट्रेड” नामक प्राइवेट कंपनी का संचालक बताते हुए कहा कि वे मुंबई के बड़े ब्रोकर आनंद राठी के माध्यम से शेयर ट्रेडिंग करते हैं। उन्होंने रजिस्ट्रेशन दस्तावेज भी दिखाकर भरोसा दिलाया कि निवेश की गई रकम 10 माह में दुगनी कर दी जाएगी। शुरुआत में मुनाफा लौटाकर जीता भरोसाआरोपियों ने शुरुआत में विश्वास जीतने के लिए फरियादी को ₹50 हजार निवेश पर ₹2.52 लाख लौटाए। जब विकास ने सवाल किया कि इतनी जल्दी रकम कैसे डबल हुई, तो आरोपियों ने कहा कि मुनाफा ज्यादा हुआ है। इसके बाद विकास ने भरोसा कर कई ट्रांजेक्शन में ₹24.80 लाख बैंक और यूपीआई से भेजे तथा ₹5 लाख नकद इंदौर जाकर दिए। धीरे-धीरे बंद कर दिया पैसा लौटाना​​​​​​​आरोपियों ने पहले कुछ रकम, लगभग ₹11.72 लाख लौटाई, लेकिन मार्च 2024 के बाद पैसे देना बंद कर दिया। बार-बार मांगने पर उन्होंने “मुंबई से ट्रेडिंग के पैसे नहीं आए” का बहाना बनाया।अक्टूबर 2024 में आरोपी ने 8 चेक दिए, लेकिन बाद में कहा कि “चेक मत लगाना, पैसे खुद डाल दूंगा” और फिर मोबाइल बंद कर दिए। घर पर ताला, मोबाइल बंद- पुलिस ने दर्ज किया केस​​​​​​​फरियादी जब आरोपियों के घर पहुंचा तो वहां ताला लगा हुआ मिला। सरदारपुर थाना प्रभारी रोहित कछावा ने बताया कि फरियादी की रिपोर्ट पर लोकेश गुप्ता और एकता गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 7:24 pm

गाड़ी और गोल्ड के शौकीन हैं आरजेडी प्रत्याशी बोगो सिंह:मटिहानी सीट से लड़ रहे चुनाव, सुरक्षा के लिए पिस्टल रखते हैं; 5 साल में बढ़ी प्रॉपर्टी

बेगूसराय के मटिहानी सीट से आरजेडी ने चार बार के विधायक रहे नरेंद्र कुमार उर्फ बोगो सिंह को मैदान में उतारा है। गुरुवार को नामांकन दाखिल किया। 2020 में चुनाव हार गए थे। चुनाव हारने के बाद पिछले 5 साल में संपत्ति में 1 करोड़ 70 करोड रुपए की बढ़ोतरी की है। 2020 में इनकी संपत्ति 7 करोड़ 71 लाख 69030 रुपए थी, जो 2025 में 9 करोड़ 40 लाख 28 हजार 560 हो गई है। लोग जनप्रतिनिधि बनने के बाद अच्छी-अच्छी गाड़ियां खरीदते हैं। लेकिन बोगो सिंह ने विधानसभा चुनाव हारने के बाद दो अच्छी गाड़ियां थार और स्कॉर्पियो खरीदी है। बेहतर सुरक्षा के लिए एनपी बोर पिस्टल लंबे समय से रखते हैं। शपथ पत्र में 2020-2021 से 2024-2025 तक 55 लाख 36 हजार 760 का इनकम बताया है। इनके पास कैश सिर्फ 2.50 लाख है। एसबीआई के बीआरसी ब्रांच में 9 लाख 45 हजार 819 रुपए जमा है। यह खुलासा बोगो सिंह ने ही चुनाव के लिए नामांकन शपथ पत्र में दिया है। बोगो सिंह शेयर बाजार के पुराने खिलाड़ी एसबीआई के विधान मंडल पटना ब्रांच में 2 करोड़ 12 लाख 438, इलाहाबाद बैंक केशावे में 2 लाख 90 हजार 372 रुपए, ICIC बैंक में 7 लाख 28 हजार 144 और यूको बैंक के इलेक्शन अकाउंट में 8 लाख 977 जमा है। शेयर बाजार के पुराने खिलाड़ी हैं। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) में इन्होंने 2 लाख 92 हजार के शेयर लिए तो रिलायंस में 50 हजार का निवेश किया है। बजाज इंश्योरेंस में 33 लाख 54 हजार 614 रुपए, पीएनबी कोमीडीट लाइफ में 7 लाख 40 हजार, एलआईसी में 14 लाख 24 हजार 748 रुपए है। 2020 में विधानसभा चुनाव हारने के बाद उन्होंने 20-21 में 19 लाख 56 हजार में स्कॉर्पियो खरीदा। 2024 में ही 20 लाख 10199 रुपए का हुंडई क्रेटा और 2024 में 18 लाख 48 हजार 499 थार गाड़ी खरीदी है। बोगो सिंह गाड़ी ही नहीं गोल्ड के भी शौकीन हैं, बीते 5 वर्षों में इन्होंने करीब 100 ग्राम सोने का आभूषण खरीद है। कुल मिलाकर अभी इनके पास करीब 35 लाख रुपए का 400 ग्राम सोने का आभूषण है। 4.4594 एकड़ कृषि योग्य जमीन खरीदी अपनी सुरक्षा के लिए डेढ़ लाख रुपए का एनपी बोर पिस्टल रखते हैं। 20-20 से 2024 तक इन्होंने 1 करोड़ 71 लाख 72540 रुपए की संपत्ति है। केशावे एवं गोविंदपुर में 4.4594 एकड़ कृषि योग्य जमीन खरीदी है। अमरौर एवं हर्रख मौजे में 6 करोड़ 98 लाख रुपए का 37125 स्क्वायर फीट कमर्शियल जमीन है। जबकि केशावे में 12930 स्क्वायर फीट में आवास है, जिसकी कीमत 5 लाख 56 हजार के आसपास का है। 5 वर्षों में अगर संपत्ति में करीब दो करोड़ की की बढ़ोतरी हुई है तो इन पर कर्ज भी है। इन्होंने 1992 में एसएस हाई स्कूल हरपुर से मैट्रिक और 1984 में जीडी कॉलेज से इंटर की पढ़ाई पूरी की है।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 12:31 pm

प्रयागराज में 55.57 लाख की साइबर ठगी:एपीके फाइल और ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर फ्राॅड, तीन मामले दर्ज

सिविल लाइंस व झूंसी इलाकों में रहने वाले तीन लोगों से साइबर ठगों ने अलग-अलग तरीकों से कुल 55.57 लाख रुपए की ठगी कर ली। ठगों ने उन्हें फेसबुक पर दोस्ती, शेयर बाजार में निवेश, एपीके फाइल डाउनलोड करवाने और ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर चूना लगाया। सभी मामलों में साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फेसबुक फ्रॉड के नाम पर 31.91 लाख की ठगीझुंसी निवासी एक दवा कारोबारी ने बताया कि उनकी फेसबुक पर एक युवती ‘अनिका कॉर्टज’ से दोस्ती हुई। उसने खुद को गुरुग्राम निवासी बताया और शेयर बाजार में मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दिया। एक वेबसाइट का लिंक भेजकर खाता खुलवाया गया। शुरुआत में कुछ मुनाफा दिखाने के बाद जब कारोबारी ने रकम निकालने की कोशिश की तो अड़ंगा लगा दिया गया। ठगों ने कभी एक लाख डॉलर जमा करने, तो कभी फीस के नाम पर रकम मांगी। इस बीच कारोबारी ने दोस्तों और रिश्तेदारों से पैसे लेकर 31.91 लाख रुपये खाते में भेज दिए। बाद में पता चला कि पूरा निवेश फर्जी था और बैंक में कोई रकम नहीं पहुंची। एपीके फाइल डाउनलोड कराकर 17.34 लाख की ठगीसिविल लाइंस निवासी रिटायर्ड प्रोफेसर के व्हॉट्सएप पर 14 अगस्त को अंजान नंबर से कॉल आई। इसके बाद उन्हें एक एपीके फाइल भेजी गई। जैसे ही उन्होंने उस पर क्लिक किया, मोबाइल हैंग हो गया। कुछ देर बाद पता चला कि उनके बैंक खाते से 17.34 लाख रुपये गायब हो चुके हैं। पुलिस बैंक डिटेल के आधार पर ठगों की पहचान में जुटी है। ऑनलाइन मंदिर ऑर्डर कर ठगी, शिक्षिका से 6.32 लाख हड़पेझुंसी की रहने वाली महिला शिक्षिका ने बताया कि 11 अक्तूबर को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक व्यक्ति श्रवनी आनंद महादेश्वर से संपर्क किया। मंदिर की कीमत 3,000 रुपये बताई गई। जैसे ही शिक्षिका ने भुगतान किया, उन्हें लालच दिया गया कि रकम दोगुनी वापस होगी। इसी प्रलोभन में फंसाकर ठग ने उनसे 6.32 लाख रुपये ठगा। साइबर थाना प्रभारी अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि सभी मामलों में खातों और डिजिटल ट्रांजक्शन की जांच कर आरोपियों की पहचान की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि सोशल मीडिया पर किसी अनजान व्यक्ति या लिंक पर भरोसा न करें।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 9:32 am

निवेश के नाम पर खाते में डाले पैसे:IIT-ISM धनबाद के सीनियर साइंटिस्ट को शादी का झांसा देकर 44 लाख की ठगी

मैट्रिमोनियल साइट पर ​महिला से पहचान हुई आईआईटी-आईएसएम धनबाद के एक सीनियर साइंटिस्ट से महिला साइबर अपराधी ने शादी का झांसा देकर 44 लाख रु. की ठगी कर ली। साइंटिस्ट ने रांची के साइबर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने कहा है कि एक मैट्रिमोनियल साइट पर उनकी पहचान एक महिला से हुई। उसने बताया कि वह नीदरलैंड में रहती है। साइंटिस्ट और महिला में शादी की बात होने लगी। महिला ने कहा कि वह शादी तभी करेगी, जब वे दोनों के भविष्य के लिए निवेश करेंगे। महिला की बातों में आकर साइंटिस्ट निवेश करने को राजी हो गए। महिला ने एक बैंक खाता भेजकर कहा कि इसी खाते में पैसे डालने हैं। साइंटिस्ट ने महिला के बताए गए खाते में धीरे-धीरे पैसे डालना शुरू किया। कुछ ही महीनों में उसने 44 लाख रुपए उस खाते में डलवा लिया। इस साल सितंबर तक झारखंड में 142 करोड़ रु. का हो चुका है साइबर फ्राड झारखंड में इस साल सितंबर तक साइबर ठगी के 15,081 मामले नेशनल साइबर रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज हुआ है। जनवरी से सितंबर तक दर्ज इन मामलों में 142 करोड़ रुपए की ठगी हो चुकी है। साइबर पुलिस ने 1.20 करोड़ रुपए वापस कराए हैं और 2.44 करोड़ रुपए फ्रीज कराया है। पैसे ट्रांसफर होने के बाद बंद हो गया मोबाइल नंबर एफआईआर के मुताबिक खाते में पैसे ट्रांसफर करने के बाद महिला ने मोबाइल नंबर बंद कर लिया। काफी कोशिश के बाद भी यह पता नहीं चल पाया कि वह महिला कहां से उन्हें फोन कर रही थी। जब कई दिनों तक संपर्क नहीं हुआ तो समझ में आया कि वे ठगे गए हैं। इसके बाद साइंटिस्ट ने साइबर थाना रांची में एफआईआर दर्ज कराई। साइबर थाना की पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 4:00 am

सोने-चांदी की दिवाली: 10 साल में सोने ने 340 प्रतिशत, चांदी ने 260 फीसदी तक रिटर्न दिया, निवेशकों को निराश नहीं किया

भास्कर एनालिसिस पिछले दस साल यानी 2015 से 2025 तक हम सोने-चांदी की दीपावली मनाते आ रहे हैं। दीपावली के आसपास सोने के ‌भाव में 8 बार बढ़ोतरी हुई है। जबकि 2015 और 2021 में सोने के भाव गिरे, लेकिन यह गिरावट इतनी कम थी कि निवेश करने वालों को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। 2023 में सोने के भाव स्थिर रहे। 2018 में चांदी के भाव स्थिर रहे। सर्राफा अर्पित बिंदल बताते हैं कि दस सालों से सोना-चांदी सर्वाधिक रिटर्न देने वाले निवेश के तौर पर देखे जा रहे हैं। दस साल पहले एक किलो चांदी 36000 रुपए की थी, आज 1.72 लाख रुपए कीमत है। हालांकि पुष्य नक्षत्र वाले दिन चांदी का भाव 1.85 लाख रुपए था, एक दिन में प्रति किलो पंद्रह हजार की गिरावट आई है, लेकिन यह अंतरराष्ट्रीय बाजार की गिरावट नहीं बल्कि प्रीमियम की गिरावट है। वहीं पिछले दस सालों में सोने के भाव में प्रति दस ग्राम 1 लाख 6 हजार 510 रुपए की बढ़ोतरी हुई। 2015 में दस ग्राम 24 कैरेट सोना 25490 रुपए का था, जो गुरुवार को 1.32 लाख तक पहुंच गया। पिछले दस वर्षों के दौरान सोने के भाव लगभग दोगुनी से अधिक हो चुकी हैं, जबकि चांदी अधिक अस्थिर रही, चांदी ने कभी भारी लाभ दिया तो हल्का नुकसान। इंटरनेशनल मार्केट नहीं टूटा, लोकल प्रॉफिट बुकिंग से चांदी का प्रीमियम गिरा सोना-चांदी पिछले दस सालों से सर्वाधिक रिटर्न देते आ रहा है। इस बार भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी के भाव नहीं टूटे हैं। स्थानीय स्तर पर प्रॉफिट बुकिंग ने चांदी का प्रीमियम करीब 15000 रुपए गिरा दिया। इससे सीधा नुकसान उन सर्राफाओं को हुआ है जिन्होंने ज्यादा प्रीमियम देकर चांदी खरीदी। ग्राहकों को इससे कोई खास नुकसान नहीं हुआ। आने वाले दिनों में चांदी के भाव लगातार बढ़ना तय है। चांदी का औद्योगिक उपयोग सौर ऊर्जा और इलेक्ट्रॉनिक्स में होता है, इसलिए इसकी इंडस्ट्रियल मांग हमेशा रहती है। 2015 से 2025 तक चांदी में 260% वृद्धि रिकॉर्ड की गई है। दीपावली पर सोना-चांदी एक स्थिर निवेश एआई क्रिएशन: डॉ.आकाश माथुर प्रति 10 ग्राम 1 हजार 340 रुपए की बढ़ोतरी विकास ललवाणी, कोषाध्यक्ष सर्राफा संघ }सर्राफा दिनेश गर्ग का कहना है कि दस सालों में ओवरऑल देखें तो सोने-चांदी ने निवेशकों को निराश नहीं किया, साल दर साल अच्छा रिटर्न दिया है। यही वजह है कि दीपावली पर सोना-चांदी स्थिर निवेश के तौर पर खरीदने का चलन आज तक बरकरार है। ज्यादातर परिवारों में धनतेरस-दीपावली सोनी-चांदी खरीदारी का प्रमुख अवसर होता है, लगभग हर तीसरा-चौथा परिवार सोना-चांदी खरीदता है। (सर्राफा संघ से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोने-चांदी के दाम) भास्कर एक्सपर्ट } 2015 : 380 } 2016 : 390 } 2017 : 385 } 2018 : 385 } 2019 : 420 } 2020 : 580 } 2021 : 630 } 2022 : 620 } 2023 : 710 } 2024 : 1000 } 2025 : 1720 प्रति 10 ग्राम चांदी की दमक } 2015 : 25490 } 2016 : 28680 } 2017 : 31020 } 2018 : 31330 } 2019 : 38000 } 2020 : 48550 } 2021 : 48400 } 2022 : 61000 } 2023 : 61000 } 2024 : 79000 } 2025 : 1.32 लाख प्रति 10 ग्राम 1 लाख 6 हजार 510 रुपए की बढ़ोतरी सोने की चमक

दैनिक भास्कर 17 Oct 2025 4:00 am

उज्जैन में फर्जी एडवाइजरी कंपनी चलाने वाले दो गिरफ्तार:बिना किसी नाम के बोर्ड वाले ऑफिस से निवेश के नाम पर ठगी कर रहे थे

उज्जैन में फर्जी एडवाइजरी कंपनी संचालित कर भोलेभाले लोगों से निवेश के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को नीलगंगा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी बिना नाम के एक ऑफिस संचालित कर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे थे। उज्जैन पुलिस द्वारा फर्जी एडवाइजरी कंपनियों के नाम पर ठगी करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, थाना नीलगंगा पुलिस को गुरुवार को वेद नगर, बैंक ऑफ इंडिया के सामने एक ऑफिस में आशुतोष गोयल नामक व्यक्ति द्वारा लोगों की सहमति के बिना उनके मोबाइल नंबर लेकर निवेश के नाम पर उनसे धोखाधड़ी करने की जानकारी मिली। पुलिस टीम अमृत चाय के ऊपर पुरानी बिल्डिंग पहुंचने पर पाया गया कि वहां बिना किसी बोर्ड के एक ऑफिस संचालित हो रहा है। स्थानीय लोगों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि वहां पर आशुतोष गोयल उम्र 23 वर्ष और अयान शेख उम्र 22 वर्ष द्वारा लगभग दो माह से एडवाइजरी कंपनी चलाई जा रही है, जहां कई युवक-युवतियां बैठकर फोन कॉल्स के माध्यम से लोगों को निवेश के लिए प्रेरित करते हैं। पुलिस ने छापा मारकर ऑफिस से 3 की-पैड मोबाइल फोन और ग्राहकों के नाम व मोबाइल नंबरों सहित लगभग 100 पेज के दस्तावेज जब्त किए हैं। जिनका उपयोग निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने में किया जा रहा था। आरोपी आशुतोष गोयल और अयान शेख के खिलाफ थाना नीलगंगा पर अपराध क्रमांक 497/2025, धारा 319(2), 318(4) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना नीलगंगा पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से फर्जी निवेश सलाह देने वाली ठग कंपनियों पर नकेल कसने में सफलता मिली है। जिले में इस प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस की निगरानी जारी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की फर्जी निवेश या एडवाइजरी कंपनियों से सावधान रहें और संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

दैनिक भास्कर 16 Oct 2025 8:47 pm

दुनिया भर की नामी कंपनियां पंजाब में निवेश के लिए कतारबद्ध: भगवंत सिंह मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज यहां प्रमुख उद्योगपतियों के साथ बैठकें करते हुए राज्य को दुनिया के सबसे बेहतरीन निवेश स्थलों में से एक बताया

देशबन्धु 16 Oct 2025 4:25 pm

उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा की संपत्ति घटी, पत्नी की बढ़ी:लखीसराय से छठी बार दाखिल किया नामांकन, हलफनामे में खुलासा

लखीसराय में BJP के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से छठी बार नामांकन दाखिल किया। उन्होंने SDM सह निर्वाची पदाधिकारी प्रभाकर कुमार के समक्ष 2 सेट में नामांकन पत्र जमा किए। इस बार के चुनावी हलफनामे के अनुसार, बीते 5 सालों में उनकी स्वयं अर्जित और विरासती संपत्ति में कमी आई है, जबकि उनकी पत्नी सुशीला देवी की संपत्ति में वृद्धि दर्ज की गई है। उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत यह नामांकन किया है। वे अब लखीसराय विधानसभा के मतदाता हैं, जबकि 2020 के चुनाव में वे पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता थे। विजय कुमार सिन्हा पर किसी भी तरह का गंभीर या जघन्य अपराध का मामला दर्ज नहीं है। हालांकि, साल 2010 में उन पर आचार संहिता उल्लंघन का एक मामला दर्ज हुआ था। स्वयं अर्जित संपत्ति 2 करोड़ से घटी 2020 और 2025 के चुनावी हलफनामे से मिली जानकारी के अनुसार, विजय सिन्हा की स्वयं अर्जित संपत्ति 2 करोड़ 25 लाख रुपए से घटकर 1 करोड़ 84 लाख रुपए रह गई है। वहीं, उनकी पत्नी सुशीला देवी की स्वयं अर्जित संपत्ति 3 करोड़ 40 लाख रुपए से बढ़कर 3 करोड़ 79 लाख रुपए हो गई है। उनकी विरासती संपत्ति भी 70 लाख से बढ़कर 80 लाख रुपए हो गई है। पत्नी के पास राशि बढ़कर 2 करोड़ 81 लाख बैंक खाते और शेयर बाजार में निवेश की बात करें तो 2020 में विजय सिन्हा के पास 91 लाख 82 हजार 971 रुपए थे, जो 2025 में बढ़कर 1 करोड़ 1 लाख 70 हजार 964 रुपए हो गए। उनकी पत्नी के पास यह राशि 2020 में 86 लाख 88 हजार 470 रुपए थी, जो अब बढ़कर 2 करोड़ 81 लाख 24 हजार 841 रुपए हो गई है। सोने के आभूषणों में भी बदलाव आया सोने के आभूषणों में भी बदलाव आया है। विजय सिन्हा के पास अब 70 ग्राम से बढ़कर 90 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत लगभग 9 लाख 90 हजार रुपए है। उनकी पत्नी के पास 450 ग्राम सोना है, जिसका मूल्य करीब 49 लाख 50 हजार रुपए है। वाहनों की बात करें तो श्री सिन्हा के नाम महिंद्रा XUV 700 (मूल्य 29.94 लाख रुपए) दर्ज है, जबकि उनकी पत्नी के नाम बोलेरो, टवेरा और एक बाइक है। कर्ज के विवरण के अनुसार, विजय सिन्हा पर 12.50 लाख रुपए का कर्ज है, और उनकी पत्नी पर 10.15 लाख रुपए का कर्ज दर्ज है।

दैनिक भास्कर 16 Oct 2025 12:36 pm

बाबा और साथियों ने निवेश के नाम पर 51 लाख ठगे

लुधियाना| बाबा और उसके चेलों ने निवेश कराने के नाम पर एक व्यक्ति से 52 लाख रुपए ठग लिए। थाना डिवीजन नंबर 5 पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित चरणजीत सिंह ने बताया कि अपने दोस्त के पिता की बीमारी के लिए एक बाबा के पास अरदास करवाने गए थे। बाबा ने विश्वास में लेते हुए कहा अरदास व बाकी के काम में सात से आठ महीने लग जाएंगे। बाबा ने कहा कि यदि वे चाहें तो इस दौरान कमाई भी हो सकती है। चरणजीत सिंह के मुताबिक, बाबा ने कुछ चेलों से मुलाकात करवाई, जिनमें पटियाला का प्रवेश नामक व्यक्ति, मलकीत और कुलदीप शामिल थे। इन लोगों ने खुद को ‘आईटीओ कंपनी ग्लोबल’ से जुड़ा बताया और कहा कि अगर वे पैसे निवेश करेंगे तो हर महीने 11 प्रतिशत का मुनाफा मिलेगा। कुछ समय तक सब कुछ ठीक चला। लेकिन, बाद में जब चरणजीत सिंह को शक हुआ और उन्होंने पैसे वापस मांगने शुरू किए। इस दौरान कुलदीप द्वारा दिए गए चेक बाउंस हो गए। इसके बाद पीड़ित ने कई जगह शिकायतें कीं। अब 4 महीने बाद थाना डिवीजन नंबर 5 में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

दैनिक भास्कर 16 Oct 2025 4:53 am

एप के जरिए निवेश का झांसा देकर ठगे 2.88 करोड़, केस

करधनी इलाके में साइबर ठगों द्वारा एप के जरिए ट्रेडिंग कराने का झांसा देकर 2.88 करोड़ रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित गणेश नगर निवासी रोहित कुमार ने करधनी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि साइबर ठगों ने केएमवीई नाम की एप के जरिए अलग-अलग बैंक खातों में 2.88 करोड़ रुपए जमा करवा लिए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

दैनिक भास्कर 16 Oct 2025 4:00 am

नेशनल पी.जी. कॉलेज में 'मंथन 2025' संपन्न:सीआईआई-यंग इंडियन्स के सहयोग से छात्रों ने प्रतिभा दिखाई

नेशनल पी.जी कॉलेज के प्रबंध संकाय में 'मंथन 2025' कार्यक्रम सीआईआई – यंग इंडियन्स (Yi Yuva) के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस द्वि-चरणीय आयोजन ने विद्यार्थियों को अकादमिक और सांस्कृतिक मंच पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किया। कार्यक्रम का पहला चरण 'मंथन शोध 2025' शोध और वित्तीय साक्षरता पर केंद्रित था। इसमें विद्यार्थियों ने प्रस्तुति और पोस्टर निर्माण प्रतियोगिताओं के माध्यम से निवेश, वित्त और शेयर बाजार जैसे विषयों पर अपने विचार साझा किए। निवेश और वित्तीय जागरूकता बढ़ाने पर चर्चा की कॉलेज के प्राचार्य प्रो. देवेंद्र कुमार सिंह ने युवाओं को कम उम्र से निवेश की आदत डालने और वित्तीय जागरूकता बढ़ाने पर चर्चा की । प्रस्तुति प्रतियोगिता में सैयद वाज़िहा रिज़वी, आयशा अहमद और सार्थक श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि पोस्टर प्रतियोगिता में आकृति वर्मा, अनुष्का रस्तोगी और अंजलि मिश्रा विजेता रहीं। सीआईआई वाईआई से कुनाल बत्रा और सागर त्रिपाठी निर्णायक मंडल में शामिल थे। कार्यक्रम के दूसरे चरण में 'तरंग सांस्कृतिक प्रतियोगिता' का आयोजन किया गया, जिसका विषय 'कलर्स ऑफ कल्चर, साउंड्स ऑफ ट्रेडिशंस' था। इस दौरान गीत-संगीत और नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें भारतीय परंपरा और आधुनिकता का सुंदर मिश्रण देखने को मिला। छात्रों को पर्यावरण संरक्षण में महत्व के बारे में जानकारी दी इस अवसर पर सीआईआई वाईआई द्वारा एक ई-वेस्ट संग्रहण अभियान की भी शुरुआत की गई। छात्रों को इलेक्ट्रॉनिक कचरे के सही निस्तारण और पर्यावरण संरक्षण में इसके महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की गई।'मंथन 2025' ने विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धन के साथ-साथ उनकी रचनात्मकता और नेतृत्व क्षमता को भी निखारा। यह आयोजन छात्रों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

दैनिक भास्कर 15 Oct 2025 11:23 pm

रियल एस्टेट निवेश: लंबे समय तक सुरक्षित विकल्प या बदलता समीकरण?

भारत में रियल एस्टेट दशकों से निवेशकों के लिए सबसे भरोसेमंद विकल्प माना जाता रहा है। “अपना घर” न...

आउटलुक हिंदी 7 Oct 2025 12:00 am

अरशद वारसी पर लगा शेयर मार्केट में बैन, जानिए क्या है मामला

बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी और उनकी पत्नी मारिया गोरेट्टी समेत 57 लोगों पर शेयर बाजार नियामक SEBI ने बैन लगा दिया है। उन्हें 1 साल के लिए सिक्योरिटी मार्केट से प्रतिबंधित कर दिया है। सेबी का कहना है कि ये लोग मार्केट में धोखाधड़ी जैसे कामों में पाए गए।

वेब दुनिया 30 May 2025 12:15 pm

जानिए क्यों पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास पर है 2100 करोड़ रुपए निवेश

पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास अपने करियर के शानदार दौर से गुजर रहे हैं, और निर्विवाद रूप से अखिल भारतीय सुपरस्टार के रूप में अपनी जगह पक्की कर रहे हैं। बाहुबली, सलार, कल्कि 2898 एडी जैसी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्मों के साथ, उन्होंने भारतीय ...

वेब दुनिया 23 Oct 2024 11:58 am

Khatron Ke Khiladi 14 | मुंबई में घर नहीं बल्कि प्रोडक्शन हाउस में निवेश करने की योजना बना रहे हैं Abhishek Kumar, इस टीवी कपल को बताया प्रेरणास्रोत

खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार जिन्होंने बिग बॉस 17 में अपने कार्यकाल से काफी लोकप्रियता हासिल की, अपने आकर्षक व्यक्तित्व से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। विवादित रियलिटी शो में उनकी भागीदारी ने उन्हें स्टार बना दिया और उन्हें रातोंरात सफलता दिलाई। अभिषेक जो वर्तमान में रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 14 में हैं, ने साझा किया कि वह एक प्रोडक्शन हाउस खोलना चाहते हैं। इसे भी पढ़ें: Kartik Aaryan का खुलासा, Pyaar Ka Punchnama की सफलता के बावजूद उनके पास ‘कोई ऑफर नहीं था, कोई पैसा नहीं था ईटाइम्स टीवी के साथ एक इंटरव्यू में, अभिषेक ने खुलासा किया कि वह भविष्य के लिए पैसे बचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता चाहते हैं कि वह मुंबई में एक घर खरीदें, लेकिन वह एक व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। अभिषेक ने कहा कि वह एक उद्यमी बनना चाहते हैं और उनके बड़े सपने हैं जिन्हें वह हासिल करना चाहते हैं। अभिषेक कुमार मुंबई में घर नहीं खरीदना चाहते इंटरव्यू में, अभिषेक ने कहा कि उन्होंने पैसे बर्बाद करना बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह मुंबई में घर नहीं खरीदना चाहते क्योंकि शहर काफी महंगा है और कहा कि किराए पर रहना एक समझदारी भरा फैसला है। उन्होंने यहां तक ​​कहा कि घर खरीदने में बड़ी रकम लगाने और फिर हर महीने लोन के रूप में बैंक को बड़ी EMI चुकाने का कोई मतलब नहीं है। इसे भी पढ़ें: Karan Johar को कोर्ट से मिली राहत, फिल्म Shaadi Ke Director Karan Aur Johar की रिलीज परह लगी रोक अभिषेक ने कहा कि वह अपना पैसा निवेश करना चाहते हैं और उस पर ब्याज पाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह रवि दुबे और सरगुन मेहता की तरह एक प्रोडक्शन हाउस स्थापित करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि उनका परिवार चंडीगढ़ में घर खरीदे, लेकिन मुंबई में नहीं क्योंकि वे वहीं रह सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह पैसे बचाना चाहते हैं और कोई दूसरा व्यवसाय शुरू करने में निवेश कर सकते हैं। KKK 14 की बात करें तो शिल्पा शिंदे शो से बाहर हो गईं। एक यूट्यूब चैनल के अनुसार, सनी वरुण ने बात की, गश्मीर, करणवीर, अदिति और अभिषेक ने निष्कासन स्टंट किया।

प्रभासाक्षी 13 Jun 2024 5:55 pm

कंगना रनौत के किस बयान पर भड़की CISF की महिला जो सरेआम एक्ट्रेस को जड़ दिया थप्पड़, जानिए पूरा मामला

चंडीगढ़: हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी सांसद एवं एक्ट्रेस कंगना रनौत से चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर बदसलूकी के पश्चात् हंगामा मचा हुआ है. दरअसल, 6 जून को कंगना दिल्ली जाने के लिए चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर पहुंची थीं. तभी सिक्योरिटी चेक के पश्चात् CISF की एक महिला जवान कुलविंदर कौर ने उनको थप्पड़ मार दिया. हालांकि CISF की अपराधी महिला कर्मी को निलंबित कर दिया गया है तथा उनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि CISF की जवान ने थप्पड़ क्यों मारा, तो इसका जवाब है कंगना का 4 वर्ष पुराना एक ट्वीट. कंगना रनौत ने इस ट्वीट में 3 कृषि कानूनों के खिलाफ हुए किसान आंदोलन के चलते पंजाब की 80 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला किसान की गलत पहचान करते तथा उन्हें बिलकिस बानो कहा था. कंगना ने जो ट्वीट किया था उसमें एक वृद्ध महिला नजर आ रही थीं, जो भले ही झुककर चल रही थीं, लेकिन उन्होंने किसान आंदोलन का झंडा बुलंद किए हुए था. उनका नाम मोहिंदर कौर था. कंगना ने मोहिंदर कौर की फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा था कि ''हा हा. ये वही दादी हैं जिन्हें टाइम मैगज़ीन की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में सम्मिलित किया गया था.... और ये 100 रुपये में उपलब्ध हैं. हालांकि कंगना रनौत ने बाद में ये ट्वीट डिलीट कर दिया था. बता दें कि कंगना ने जिस बिलकिस बानो का जिक्र किया था, वह 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला हैं तथा उन्होंने दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में CAA प्रोटेस्ट के चलते अंतरराष्ट्रीय सुर्खियां बटोरी थीं. कंगना के इस बयान को लेकर CISF की महिला जवान भड़की हुई थी. चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर कंगना से बदसलूकी का वीडियो सामने आया था, इसमें CISF की यह जवान कहती नजर आ रही है कि 'इसने बोला था किसान आंदोलन में 100-100 रुपये में महिलाएं बैठती थीं. वहां मेरी मां भी थी'. राहुल गांधी ने भाजपा पर लगाया शेयर बाजार में हेराफेरी का आरोप, बताया देश का सबसे बड़ा घोटाला उत्तर भारत में भीषण गर्मी का कहर जारी, यूपी के कुछ क्षेत्रों में राहत की उम्मीद बिहार के गया जिले में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत

न्यूज़ ट्रॅक लाइव 7 Jun 2024 10:05 am