SENSEX
NIFTY
GOLD
USD/INR

Weather

35    C

डिजिटल समाचार स्रोत

दिल्ली में अमेरिका-भारत के बीच ट्रेड पर मुलाकात, बमबम हुआ शेयर बाजार, 4 वजहों से आज दौड़ रहा सेंसेक्स

Why Stock Market Jumped Today:दिल्ली में भारत और अमेरिका के बीच फिर से ट्रेड डील पर बातचीत शुरू होने वाली है. इस खबर ने निवेशकों के लिए पॉजिटिव माहौल तैयार किया.रुपया भी डॉलर के मुकाबले मजबूती और घरेलू टेक्निकल सपोर्ट ने बाजार का सेंटीमेंट पॉजिटिव रखा है.

ज़ी न्यूज़ 16 Sep 2025 1:12 pm

हरे निशान के साथ खुले शेयर बाजार

भारतीय शेयर बाजार मंगलवार के कारोबारी सत्र में तेजी के साथ खुला। सुबह 9:24 पर सेंसेक्स 195 अंक या 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 81,981 और निफ्टी 48 अंक या 0.19 प्रतिशत की मजबूती के साथ 25,116 पर था

देशबन्धु 16 Sep 2025 10:44 am

Urban Company IPO Listing: जबरदस्त सब्सक्रिप्शन के बाद अब शेयर बाजार में दस्तक देने तो तैयार झाड़ू-पोछा वाली कंपनी, लिस्टिंग से पहले GMP में उठापटक

Urban Company IPO Listing: झाड़ू पोछा से लेकर प्लम्बर, क्लीनर, मैकेनिक, ब्यूटीशियन, कुल मिलाकर आपके जरूरत की हर सर्विस देने वाली कंपनी अब शेयर बाजार में दस्तक देने वाली है.

ज़ी न्यूज़ 16 Sep 2025 10:32 am

भास्कर प्रॉपर्टी एक्सपो; जयपुर में सपनों का घर और निवेश का सुनहरा अवसर

राजधानी का रियल एस्टेट बाजार लगातार तेजी से बढ़ रहा है और इसी को नई दिशा देने के लिए दैनिक भास्कर मेगा प्रॉपर्टी एक्सपो 2025 का आयोजन 19 से 21 सितम्बर तक विधानसभा रोड स्थित यूथ हॉस्पिटल में किया जा रहा है। तीन दिवसीय इस मेगा एक्सपो में शहर और आसपास के नामी बिल्डर्स और डेवलपर्स अपने बेहतरीन प्रोजेक्ट्स पेश करेंगे। यहां विला, फ्लैट्स, प्लॉट्स और कमर्शियल स्पेस जैसे रेडी-टू-मूव और अंडर-कंस्ट्रक्शन दोनों तरह के विकल्प उपलब्ध रहेंगे। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य खरीदारों और निवेशकों को एक ही छत के नीचे विविध प्रॉपर्टीज और भरोसेमंद विकल्प प्रदान करना है। जयपुर के तेजी से विकसित होते क्षेत्रों टोंक रोड, अजमेर रोड, जगतपुरा, सीतापुरा, मानसरोवर और वैशाली नगर के प्रोजेक्ट्स इसमें विशेष आकर्षण होंगे। इन इलाकों में बेहतर कनेक्टिविटी, इन्फ्रास्ट्रक्चर और कारोबारी अवसरों ने इन्हें निवेशकों और घर खरीदारों की पहली पसंद बना दिया है। एक्सपो की खासियत होगी कि विजिटर्स को मौके पर ही विशेषज्ञ सलाह, ऑन-द-स्पॉट बुकिंग, आकर्षक डिस्काउंट और एक्सक्लूसिव ऑफर्स का लाभ मिलेगा। साथ ही, पारदर्शिता और ग्राहक संतुष्टि पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए 8619699965 पर संपर्क करें। रजिस्ट्रेशन के लिए क्यूआर कोड स्कैन करें।

दैनिक भास्कर 16 Sep 2025 4:51 am

लखनऊ में मोबाइल एप पर निवेश कराकर ठगी:कई बार में ट्रांसफर कराए 30 लाख रुपए, बैंक से मैसेज आने पर खुला राज

लखनऊ के जानकीपुरम एक्सटेंशन निवासी निरंकार नाथ पाण्डेय के साथ अलग-अलग मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए निवेश कराकर लाखों की ठगी कर ली गई। निरंकर का कहना है कि UTI AMC, LNDFO, NJ और IIFL के नाम पर फर्जी एप्लिकेशन बनाकर 30 लाख 26 हजार 400 रुपये हड़प लिए। जालसाजों ने पैसा लगवाने के लिए व्हाट्सअप ग्रुपों पर भी जोड़ा था। जानकीपुरम एक्सटेंशन निवाली निरंकार नाथ पाण्डेय ने बताया कि 16 जून 2025 से 31 जुलाई 2025 तक अलग-अलग व्हाट्सऐप नंबरों से उन्हें मैसेज और कॉल कर निवेश कर मोटे मुनाफे का झांसा दिया गया। ठगों ने UTI AMC, LNDFO, NJ और IIFL नाम से व्हाट्सऐप ग्रुप बनाए। इनमें कई लोगों को जोड़कर निवेश की टिप्स देते थे। इसके बाद मोटे मुनाफे का लालच देकर अलग-अलग एकाउंट में 30 लाख 26 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए। सेबी के ऑफिसियल एकाउंट में जमा हुए रुपए निरंकर का कहना है कि जालसाजों ने सेबी के ऑफिसियल एकाउंट में पैसे जमा कराए। 31 जुलाई को उनके आईसीआईसीआई अकाउंट पर 1 लाख रुपए का लीन लगने की सूचना मिली, तभी उन्हें ठगी का पता चला। इसके बाद पीड़ित ने फ्रॉड की शिकायत साइबर थाने में दर्ज कराई है। मामले में साइबर थाना प्रभारी बृजेश कुमार यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके जांच चल रही है।

दैनिक भास्कर 15 Sep 2025 9:30 pm

Share Bazaar में आई गिरावट, Sensex 119 अंक टूटा, Nifty भी आया नीचे

Share Market Update News : स्थानीय शेयर बाजार में सोमवार को भारी उतार-चढ़ाव के बीच बीएसई सेंसेक्स 119 अंक के नुकसान में रहा। कारोबार के दौरान, एक समय यह 81,998.51 अंक के उच्च स्तर तक गया और नीचे में 81,744.70 अंक तक आया। एनएसई निफ्टी में भी 8 कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर विराम लगा। यह 44.80 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,069.20 अंक पर बंद हुआ। हाल की तेजी के बाद आईटी तथा वाहन शेयरों में मुनाफावसूली से बाजार नीचे आया। शुक्रवार को सेंसेक्स 355.97 अंक मजबूत हुआ था जबकि निफ्टी में 108.50 अंक की तेजी रही थी। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स में पांच कारोबारी सत्रों से जारी तेजी थम गयी और यह 118.96 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,785.74 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, एक समय यह 81,998.51 अंक के उच्चस्तर तक गया और नीचे में 81,744.70 अंक तक आया। पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 44.80 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,069.20 अंक पर बंद हुआ। ALSO READ: Share Bazaar गिरावट से उबरा, Sensex 555 अंक उछला, Nifty में भी आई तेजी विश्लेषकों के अनुसार, निवेशकों को इस सप्ताह होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक के नतीजों का इंतजार है। इससे वे बाजार से दूर रहे। सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, इन्फोसिस, टाइटन, सन फार्मा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा और पावर ग्रिड प्रमुख रूप से नुकसान में रहीं। दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस, इटर्नल, अल्ट्राटेक सीमेंट और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल हैं। जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लि. के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, फेडरल रिजर्व की नीति बैठक से पहले निवेशकों के सतर्क रहने के कारण प्रमुख सूचकांक लगभग स्थिर रहे। इसके अलावा, पिछले सप्ताह की तेजी के बाद आईटी सूचकांक में मुनाफावसूली देखी गई। हालांकि बाजार यह मानकर चल रहा है कि प्रमुख ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती होगी और इसके प्रभाव को शामिल कर लिया गया है। हालांकि उसे बॉन्ड प्रतिफल की दिशा का आकलन करने के लिए भविष्य की ब्याज दरों के बारे में मार्गदर्शन का इंतजार है। ALSO READ: ट्रंप Tariff ने बाजार को दिया झटका, Sensex 706 अंक लुढ़का, Nifty में भी आई गिरावट नायर ने कहा, मजबूत घरेलू खपत से धारणा अच्छी बनी हुई है और गिरावट सीमित है, जबकि व्यापार सौदों को लेकर नए सिरे से उम्मीद बंधने और वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी छमाही में आय में अपेक्षित सुधार से निवेशकों का विश्वास और मजबूत हो रहा है। एशिया के अन्य बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग सकारात्मक दायरे में बंद हुए, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट गिरावट के साथ बंद हुआ। जापान का शेयर बाजार अवकाश के कारण बंद रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में तेजी का रुख था। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए थे। ALSO READ: GST कर सुधारों की घोषणा से Share Bazaar में बहार, Sensex 676 अंक उछला, Nifty भी रहा बढ़त में शुक्रवार को सेंसेक्स 355.97 अंक मजबूत हुआ था जबकि निफ्टी में 108.50 अंक की तेजी रही थी। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.48 प्रतिशत बढ़कर 67.31 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 129.58 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। (इनपुट एजेंसी) Edited By : Chetan Gour

वेब दुनिया 15 Sep 2025 5:14 pm

भूमिपूजन से पहले ही 20 हजार करोड़ रुपए का निवेश:धार के पीएम मित्र पार्क की 60% जमीन 91 कंपनियों को आवंटित

6 लाख कपास किसानों को फायदा, तीन लाख लोगों को रोजगार मिलेगा धार के भैंसोला में बन रहे पीएम मित्र पार्क के लिए मिले प्रस्तावों में से 91 कंपनियों को 1294 एकड़ से अधिक भूमि आवंटित करने की अनुशंसा हो चुकी है। इन कंपनियों से 20 हजार करोड़ रुपए से अधिक का निवेश मिलेगा और 72 हजार से अधिक रोजगार मिलेंगे। पार्क की कुल 2100 एकड़ भूमि में से लगभग 1300 एकड़ भूमि का आवंटन पूरा हो चुका है। समत्व भवन में रविवार को कृषि विभाग की समीक्षा में मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मित्र पार्क से 6 लाख कपास किसानों को फायदा होगा। कुल 3 लाख प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष नौकरियां मिलेंगी। सीएम ने कहा कि 17 सितंबर के पीएम के दौरे की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 17 को आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, तैयारी पूरी मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पीएम मित्र पार्क बनने से मालवा क्षेत्र के किसानों द्वारा उत्पादित कपास की खपत लोकल लेवल पर ही हो जाएगी। इससे लोगों को रोजगार मिलेगा और रॉ मैटेरियल सप्लाई की एक पूरी चैन तैयार होगी। पीएम मित्र पार्क प्रदेश के किसानों के लिए वरदान की तरह है। डॉ. यादव ने कहा कि निवेशकों को सभी जरूरी मदद और सहयोग भी उपलब्ध कराया जाएगा। धार में बनने वाले पीएम मित्र पार्क के लिए 114 टेक्सटाइल क्षेत्र की कंपनियों से 23 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए थे। पीएम मित्र पार्क में होने वाले निवेशों से यार्न, फैब्रिक और गारमेंट उत्पादन की पूरी वैल्यू चेन यहीं विकसित होगी, जिससे प्रदेश का टेक्सटाइल उद्योग वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बन सकेगा। पार्क की बाकी जमीन भी चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध कराई जा रही है। ये हैं प्रमुख निवेशक: प्रमुख निवेशकों में वर्धमान टेक्सटाइल्स 2000 करोड़ रुपए का निवेश कर 190 एकड़ भूमि पर इकाई स्थापित करेगा। जैन कॉर्ड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड 2515 करोड़ रुपए का निवेश करेगा। एबी कॉटस्पिन इंडिया लिमिटेड 1300 करोड़ रुपए का निवेश करेगा। ट्राइडेंट लिमिटेड कंपनी 180 एकड़ भूमि पर 4,881 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। बेस्ट लाइफस्टाइल अपैरल प्रा. लि. 75 एकड़ भूमि पर 981 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।

दैनिक भास्कर 15 Sep 2025 4:00 am

लखनलाल देवांगन बोले-सरगुजा में होगा इन्वेस्टर कनेक्ट:मनेंद्रगढ़ में उद्योग मंत्री ने कहा- अब तक 7.50 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले

छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले का दौरा किया। राइस मिल एसोसिएशन ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल और भाजपा जिला अध्यक्ष चम्पा देवी पावले भी उपस्थित थे। लखनलाल देवांगन ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा दे रहे हैं। वे प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम कर रहे हैं। उद्योगपतियों को छत्तीसगढ़ बुलाकर राज्य की उद्योग नीति से अवगत करा रहे हैं। रायपुर और बस्तर में इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम पहले ही हो चुके हैं। अब सरगुजा संभाग में भी इसका आयोजन किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि अब तक 7 लाख 50 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। सरकार का लक्ष्य है कि छत्तीसगढ़ में अधिक से अधिक उद्योग स्थापित हों, जिससे क्षेत्र का विकास हो सके।

दैनिक भास्कर 14 Sep 2025 10:35 pm

पीएम मित्रा पार्क- 91 कंपनियों को 1300 एकड़ जमीन अलॉट:सीएम बोले- 23 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले, 17 को पीएम मोदी करेंगे भूमिपूजन

धार जिले के भैंसोला में बनने वाले पीएम मित्रा पार्क में 91 कंपनियों और इकाइयों को 1300 एकड़ जमीन अलॉट की गई है। 17 सिंतबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पार्क का भूमिपूजन करेंगे। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि देश के पहले पीएम मित्रा पार्क के शिलान्यास के पहले ही टॉप 114 टेक्सटाइल कंपनियों से 23 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव अब तक मिल हो चुके हैं। इनसे 72 हजार से ज्यादा रोजगार मिलेंगे। सीएम ने कहा- रोजगार का आंकड़ा तीन लाख तक पहुंचेगापीएम पार्क प्रोजेक्ट पूरी तरह विकसित होने पर रोजगार का आंकड़ा तीन लाख तक पहुंचने का अनुमान है। देश की जिन अग्रणी टेक्सटाइल कंपनियों को पीएम मित्रा पार्क में जमीन आवंटित की गई है, उन कंपनियों ने बड़े स्तर पर निवेश के प्रस्ताव दिए हैं। किस कंपनी को कितनी जमीन आवंटित हुई ये कंपनियां करेंगी इतना निवेश टेक्सटाइल की पूरी वेल्यू चेन यहीं डेवलप होगीपीएम मित्रा पार्क में होने वाले निवेशों से यार्न, फैब्रिक और गारमेंट उत्पादन की पूरी वैल्यू चेन यहीं विकसित होगी, जिससे प्रदेश का टेक्सटाइल उद्योग वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बन सकेगा। पीएम मित्रा पार्क में जमीन आवंटन की प्रक्रिया भी तेजी से आगे बढ़ रही है। पीएम मित्रा की कुल 2158 एकड़ भूमि में से लगभग 1300 एकड़ भूमि का आवंटन पूरा हो चुका है और बाकी जमीन भी चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध कराई जा रही है।

दैनिक भास्कर 14 Sep 2025 7:54 pm

यमुनानगर में लेब टेक्नीशियन से साढ़े 10 लाख रुपए ठगे:शेयर मार्केट में निवेश कराने का दिया झांसा, लिंक भेजकर फर्जी एप कराई डाउनलोड

यमुनानगर में साइबर ठगों ने ईएसआई अस्पताल के लैब टेक्नीशियन के साथ मार्केट में निवेश के नाम पर 10 लाख 51 हजार रुपए की ठगी कर ली है। वॉट्सऐप ग्रुप और फर्जी ऐप के जरिए ठगों ने लैब टेक्नीशियन को झांसे में लिया और उसकी जमा-पूंजी हड़प ली। साइबर क्राइम थाने ने इस मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रघुनाथ पुरी तेजली रोड निवासी नीरज कुमार ने बताया कि वह ESI अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है। 21 जुलाई को उसने गूगल प्ले स्टोर से '5 पैसे' नामक ट्रेडिंग ऐप डाउनलोड किया। इसके बाद उसके मोबाइल नंबर को एक वॉट्सऐप ग्रुप '5पैसा V876 ट्रेडर्स हब' में जोड़ा गया। लिंक भेजकर एप्लिकेशन कराई डाउनलोड नीरज कुमार ने कहा कि इस ग्रुप में शेयर मार्केट में निवेश के लुभावने ऑफर और चैटिंग शुरू हुई। ग्रुप में सक्रिय एक महिला, जिसने खुद को तनुश्री बताया, ने उसके साथ वॉट्सऐप पर संपर्क किया। तनुश्री ने विभिन्न कंपनियों की निवेश योजनाओं के बारे में जानकारी दी और एक अन्य फर्जी ऐप '5' डाउनलोड करने के लिए लिंक भेजा। तनुश्री ने उसको शेयर मार्केट में त्वरित मुनाफे का लालच दिया और एक अन्य व्यक्ति संदीप से संपर्क करने को कहा। संदीप ने भी तनुश्री की बातों का समर्थन करते हुए उसे निवेश के लिए प्रेरित किया। दोनों आरोपियों ने मिलकर यह विश्वास दिलाया कि वह जल्द ही शेयर मार्केट के गुर सीख जाएंगा और मोटा मुनाफा कमाएगा। अलग-अलग समय पर खाते में जमा कराई राशि आरोपियों के कहे अनुसार उसने उनके दिए गए एक अकाउंट में 20 हजार रुपए जमा करवा दिए, जिसके बाद संदीप ने बताया कि आपका शेयर मार्केट अकाउंट खुल गया है और अब आपको अपना प्रोफिट दिखने लगेगा। उसके बाद आप इसमें अपना पैसा निवेश करते रहना। 25 जुलाई को उसने आरोपियों के कहे अनुसार उनके खाते में 50 हजार रुपए जमा करवा दिए। इसके बाद 1 अगस्त को तनुश्री के कहे अनुसार 21 हजार रुपए जमा करवा दिए, फिर 6 अगस्त को 60 हजार, 11 अगस्त को 9 लाख रुपए जमा करवा दिए। भाई ने बताया यह तो फ्रॉड है नीरज कुमार ने कहा कि उसके बाद उसने उपरोक्त शेयर मार्केट में निवेश बारे अपने भाई संजय की सलाह ली तो उसने सबकुछ चैक किया और बताया कि यह सब फ्रॉड है। इसके बाद वह तुरंत साइबर अपराध थाना पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी। साइबर थाना पुलिस ने लैब टेक्नीशियन की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

दैनिक भास्कर 14 Sep 2025 7:52 am

यूपीआईटीएस 2025 : इंडिया एक्सपो मार्ट में लगेगा विकास और निवेश का महाकुंभ

UP International Trade Show 2025: योगी सरकार के प्रयासों से उत्तर प्रदेश अब निवेश और औद्योगिक विकास का नया केंद्र बन चुका है। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस) 2025 में भी इसकी एक झलक देखने को मिलेगी। ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में ...

वेब दुनिया 13 Sep 2025 7:53 pm

सितंबर में शेयर बाजार की सकारात्मक चाल, 2096 अंक बढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी में कितनी तेजी

Share market review Market ki Baat : सितंबर का दूसरा हफ्ता भी भारतीय शेयर बाजार के लिए जबरदस्त रहा। सितंबर के 10 कारोबारी दिनों में सेंसेक्स 2096 अंक और निफ्टी 686 अंक बढ़ गया। जानिए मार्केट ट्रेड और निवेशकों के लिए कैसा रहेगा अगला सप्ताह।

ज़ी न्यूज़ 13 Sep 2025 3:39 pm

बस्तर में होगा 1000 करोड़ का निवेश…बीजेपी:3 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार, स्वास्थ्य सुविधा के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा बाहर, कांग्रेस की नीति विकास विरोधी

बस्तर अब सिर्फ नक्सल प्रभावित इलाका नहीं, बल्कि उद्योग और निवेश का नया केंद्र बनता जा रहा है। हाल ही में आयोजित इन्वेस्टर मीट में 1000 करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव सामने आए हैं। आने वाले समय में यहां 38 कंपनियां उद्योग स्थापित करेंगी, जिसमें हॉस्पिटल और होटल जैसी सुविधाएं भी शामिल होंगी। इन प्रोजेक्ट्स से करीब 3 हजार लोगों को सीधा रोजगार मिलेगा। बीजेपी सांसद संतोष पांडेय ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा, कि बस्तर अब नक्सलवाद के समापन की ओर बढ़ रहा है। उद्योग और इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास इसकी गवाही दे रहे हैं। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि रावघाट परियोजना, रेल लाइन विस्तार और औद्योगिक निवेश बस्तर की नई तस्वीर गढ़ रहे हैं। 3513 करोड़ की रावघाट परियोजना तेजी से आगे बढ़ रही है और इसके साथ ही कई इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर भी काम हो रहा है। कांग्रेस ने परियोजनाओं का किया विरोध बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार में कभी बस्तर पर ध्यान नहीं दिया गया। लोहंडीगुड़ा में टाटा स्टील परियोजना कांग्रेस के विरोध के कारण शुरू नहीं हो सकी। अब बीजेपी सरकार की नई उद्योग नीति और निवेशकों को दी गई रियायतों से विदेशी कंपनियां भी छत्तीसगढ़ की ओर आकर्षित हो रही हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भी बड़ी घोषणा की गई है। बस्तर में अब नए अस्पताल खुलेंगे जिससे लोगों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। पहले ही बीजेपी सरकार के कार्यकाल में मेडिकल कॉलेज खोले गए थे और अब नए हॉस्पिटल की श्रृंखला इस क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करेगी। बढ़ेगा रोजगार अर्थव्यवस्था मजबूत होगी बीजेपी नेताओं के अनुसार यह निवेश न सिर्फ रोजगार के नए अवसर खोलेगा बल्कि बस्तर की अर्थव्यवस्था और सामाजिक ढांचे को भी मजबूती देगा। कारोबारियों का बीजापुर और सुकमा जैसे जिलों की ओर जाना बताता है कि अब वहां माहौल सुरक्षित और अनुकूल हो रहा है। बीजेपी का दावा है कि आने वाले कुछ सालों में बस्तर की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी। बस्तर में रायपुर, बिलासपुर जिलों जैसी सुविधा होगी और विकास में प्रदेश का पूरा साथ देगा।

दैनिक भास्कर 13 Sep 2025 1:24 pm

हनीट्रैप में फंसा रिटायर्ड बैंककर्मी से ढाई करोड़ की ठगी:क्रिप्टो करेंसी में निवेश के लिए गिरवी रखा फ्लैट, गृहस्थी का सामान तक बेचा

कानपुर के नवाबगंज में हनी ट्रैप में फंसा कर साइबर ठगों ने रिटायर्ड बैंककर्मी से ढाई करोड़ रुपए क्रिप्टो करेंसी में निवेश करा दिया। अधिक मुनाफे के झांसे में आकर बैंक कर्मी ने अपने शेयर बेच दिए, फ्लैट गिरवी रखा और दोस्तों से लाखों रुपए उधार तक ले लिए। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने साइबर सेल थाने में FIR दर्ज कराई है। 15 जुलाई को अनजान नंबर से आया था मैसेजआजाद नगर केडीए सिग्नेचर ग्रीन एच-ब्लॉक निवासी अनिल सिंह चौहान ने बताया- बीते 15 जुलाई को उनके मोबाइल पर एक अनजान महिला का मैसेज आया। इसके बाद इरा रेड्डी नाम की महिला ने उनसे बात की और गलती से मैसेज भेजने की बात कहीं। इसके बाद दोनों के बीच टेलीग्राम और वॉट्सऐप के जरिए बातचीत होने लगी। अनिल ने बताया कि वीडियो कॉल के दौरान महिला ने एक युवक को अपना भाई बताते हुए उनसे बात कराई। युवक ने क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर मुनाफा कमाने का झांसा दिया। इसके बाद एप डाउनलोड कराकर 5 लाख रुपए निवेश करा दिए। कुछ दिन बाद उन्होंने 10 हजार रुपए निकालने चाहे तो महिला ने कहा कि 10 लाख से ज्यादा निवेश पर लाभ होगा। झांसे में आकर उन्होंने 50 लाख का और निवेश कर दिया। इसके बाद महिला ने बताया कि निवेश करने वालों को और मुनाफा हो, इसलिए एप ने एक स्कीम लांच की है। जिसमें दो करोड़ निवेश करने पर अतिरिक्त लाभ होगा। जब उन्होंने इतनी बड़ी रकम की मजबूरी बताई तो महिला ने लाभ का भरोसा दिलाया। एंटी मनी लॉड्रिंग के तहत 36 लाख जमा करने को कहाइसके बाद अनिल ने अपने शेयर बेच दिए। साथ ही दोस्तों से रुपए उधार लिया, घर का सामान बेचा और फ्लैट गिरवी रखकर 1.98 करोड़ रुपए का और निवेश कर दिया। कुछ दिन बाद उनके पास कस्टमर केयर से फोन आया और अमेरिकी एंटी मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत 36 लाख रुपए जमा करने को कहा गया। तब जाकर उन्हें ठगी का एहसास हुआ। इस पर पीड़ित ने साइबर सेल थाने में तत्काल शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज कराई है। साइबर सेल टीम मामले की जांच में जुटी है।

दैनिक भास्कर 12 Sep 2025 8:47 pm

फर्जी कंपनी में निवेश के नाम पर 71 लाख ठगे

थाना डिवीजन नंबर-2 में निवेश के नाम पर बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। फील्डगंज के संजीव कुमार डंग ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दोषियों ने उन्हें और उनके साथियों को ज़्यादा मुनाफ़े का लालच दिया। इसी बहाने उन्होंने “सन कैपिटल” नामक एक निजी कंपनी में निवेश करने के लिए राज़ी कर लिया। संजीव कुमार ने बताया कि शुरू में थोड़ी रकम निवेश करने पर उन्हें मुनाफा मिलता रहा। इस दौरान उन्होंने कुल 71.35 लाख रुपए कंपनी में जमा कर दिए। कुछ समय बाद मुनाफ़ा आना बंद हो गया। जब उन्होंने अपनी रकम वापस मांगी तो दोषियों ने बहाने बनाने शुरू कर दिए। फिर उनके मोबाइल भी बंद कर दिए गए। पीड़ित ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने मुलाक़ात कर पैसों की मांग की तो एक आरोपी ने धमकी देते हुए कहा कि ‘मुझे पैसों के लिए परेशान मत करो, नहीं तो मैं आत्महत्या कर लूंगा और तुम्हारे ऊपर आरोप लगाऊंगा।” जांच अधिकारी गुरदीप सिंह ने बताया कि अमनदीप सिंह और अमृतपाल सिंह पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया है।

दैनिक भास्कर 11 Sep 2025 5:26 am

सेमिनार 20 को, व्यापारियों को बताएंगे सफलता के सूत्र

उदयपुर | शी सर्किल इंडिया और बीसीआई की ओर से 20 सितम्बर को अशोका ग्रीन, 100 फीट रोड, शोभागपुरा में बिजनेस सेमिनार होगी। अंतरराष्ट्रीय बिजनेस सलाहकार सीए प्रीतम गोस्वामी मार्गदर्शन देंगे। व्यवसाय को व्यवस्थित करने, ब्रांड बनाने और बाज़ार में पहचान बढ़ाने की जानकारी दी जाएगी। फाइनेंशियल एक्सपर्ट पंकज लड्ढा आईपीओ और शेयर बाजार पर बात करेंगे।

दैनिक भास्कर 11 Sep 2025 4:00 am

इक्विटी म्यूचुअल फंड इनफ्लो अगस्त में 33,430 करोड़ रुपए रहा, गोल्ड ईटीएफ में निवेश बढ़ा : एम्फी

इक्विटी म्यूचुअल फंड में इनफ्लो अगस्त में 33,430.37 करोड़ रुपए रहा है। यह जानकारी एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) की ओर से बुधवार को दी गई

देशबन्धु 10 Sep 2025 11:11 pm

कोलकाता के उद्योगपति करेंगे 14600 करोड़ का निवेश:CM ने निवेशकों से की चर्चा, कहा-आप बंगाल में बैठकर एमपी में इंडस्ट्री चलाइए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को धार के भैंसोला में पीएम मित्रा पार्क का भूमिपूजन करेंगे। इस पार्क में कोलकाता के उद्योगपतियों ने 14,600 करोड़ रुपए का निवेश करने की सहमति दी है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को कोलकाता के केजेडब्ल्यू मैरियट होटल में उद्योगपतियों के साथ इंटरेक्टिव सेशन को संबोधित किया। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा- मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति, देश के मध्य में स्थित होने के कारण उत्तम कनेक्टिविटी, विश्वस्तरीय आधारभूत ढांचा और औद्योगिक शांति इसे उद्योगपतियों के लिए आदर्श निवेश स्थल बनाती हैं। उन्होंने कहा कि यह पार्क राज्य के टेक्सटाइल और गारमेंट सेक्टर को वैश्विक मानकों तक पहुंचाने के साथ रोजगार और आर्थिक विकास में नए आयाम खोलेगा। बंगाल में बैठकर एमपी में इंडस्ट्री चलाइएसीएम ने उद्योगपतियों से कहा- मध्यप्रदेश शांति का टापू है। यहां कभी कोई लेबर हड़ताल नहीं होती। मैं गारंटी के साथ कह सकता हूं कि आप मध्यप्रदेश में उद्योग लगाइए। आप बंगाल में बैठे रहिए, वहां फैक्ट्री चलती रहेगी। आप यहां से कंट्रोल कीजिए। एमपी में शुद्ध ऑर्गेनिक कॉटन का उत्पादनमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश की शुद्ध और ऑर्गेनिक कॉटन उत्पादन क्षमता इसे टेक्सटाइल निवेश के लिए विशेष बनाती है। पीएम मित्रा पार्क के माध्यम से राज्य में उत्पादन और प्रोसेसिंग के उच्च मानक स्थापित होंगे, जिससे निवेशकों को लाभ के साथ रोजगार के अवसर भी सुनिश्चित होंगे। उन्होंने उद्योगपतियों को भरोसा दिलाया कि राज्य में निवेश स्थिर, पारदर्शी और सुरक्षित वातावरण में किया जा सकता है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उद्योगपतियों से कहा हम संकल्प लें कि स्वदेशी अपनाएगे, हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेंगे और प्रधानमंत्री मोदी के 'मेक इन इंडिया' और विकसित भारत के संकल्प को पूरी शक्ति के साथ साकार करेंगे। कोलकाता के महापुरुषों ने देश को दिशा दीमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कोलकाता की समृद्ध सांस्कृतिक और बौद्धिक परंपरा का सम्मान करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद, नेताजी सुभाषचंद्र बोस और रवींद्रनाथ टैगोर जैसे महापुरुषों ने देश को नई दिशा दी। यह प्रेरक इतिहास और बौद्धिक परंपरा उद्योग जगत के लिए प्रेरक है और मध्यप्रदेश के औद्योगिक विकास और निवेश के दृष्टिकोण से साथ जुड़ती है। एमपी में रेल, रोड और एयर कनेक्टिविटीमुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों से कहा कि मध्यप्रदेश में विकसित औद्योगिक कॉरिडोर, लॉजिस्टिक हब और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर निवेशकों को मजबूत प्रतिस्पर्धी लाभ देते हैं। सड़क, रेल और हवाई नेटवर्क के माध्यम से पूरे देश में उत्पाद और सेवाओं की आपूर्ति सरल और त्वरित रूप से की जा सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में निवेशकों को सरल प्रक्रियाओं, सुलभ नीतियों और सक्रिय सरकारी सहयोग के माध्यम से व्यवसाय का विस्तार करने का पूर्ण अवसर मिलता है। पीएम मित्रा पार्क निवेशकों के लिए सुरक्षित वातावरण मुहैया कराएगामुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उद्योगपतियों को भरोसा दिलाया कि पीएम मित्रा पार्क और अन्य औद्योगिक हब राज्य की टेक्सटाइल, गारमेंट और अन्य सेक्टरों में निवेशकों के लिए लाभकारी और सुरक्षित वातावरण प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में उत्पादन, लॉजिस्टिक्स और वितरण की सुव्यवस्था निवेशकों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रतिस्पर्धात्मक लाभ देती है। मध्यप्रदेश में टेक्सटाइल और गारमेंट सेक्टर में निवेश करने से आप सिर्फ व्यावसायिक लाभ ही नहीं, बल्कि राज्य की स्थिरता, सतत विकास और आर्थिक समृद्धि में भी भागीदार बनेंगे। इंटरैक्टिव सेशन में मिले 14,600 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव

दैनिक भास्कर 10 Sep 2025 10:25 pm

कंपनी में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी:हर महीने 60 हजार रुपए मुनाफे का दिया लालच, 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

हनुमानगढ़ में एक युवक के साथ कंपनी में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित नाजमंद खान ने टाउन पुलिस थाने में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। नाजमंद खान ने बताया कि एक महीने पहले रमजान उर्फ राजू ने उससे संपर्क किया। राजू ने कंपनी में निवेश पर हर महीने 60 हजार रुपए के मुनाफे का लालच दिया। 2 सितंबर को दोपहर 12 बजे राजू ने फोन कर नाजमंद को दशहरा ग्राउंड बुलाया। कंपनी का प्लान समझाने के बहाने राजू ने 1.20 लाख रुपए मांगे। दशहरा ग्राउंड पर राजू के साथ हरदीप सिंह, अरबाज, सन्नी और जस्सा सिंह बोलेरो में मौजूद थे। अरबाज ड्राइविंग सीट पर था। नाजमंद ने राजू को पैसे दिए। पैसे लेते ही आरोपी बोलेरो में भाग निकले। पुलिस ने आपराधिक विश्वासघात और धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एएसआई दलीप सिंह कर रहे हैं।

दैनिक भास्कर 10 Sep 2025 12:40 pm

हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 400 अंक उछला

अमेरिका में फेडरल रिजर्व द्वारा नीतिगत ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और भारत के बारे में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान से बुधवार को लगातार दूसरे दिन आईटी सेक्टर में लिवाली जारी है और शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक से अधिक की तेजी में रहा

देशबन्धु 10 Sep 2025 11:07 am

Boat के IPO को BEBI की मंजूरी मिली:₹2,000 करोड़ का इश्यू ला सकती है कंपनी; 12 अन्य कंपनियों भी अनुमति मिली

सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने स्पीकर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बनाने वाली कंपनी बोट के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO को मंजूरी दे दी है। मार्केट रेगुलेटर ने बोट, अर्बन कंपनी, जुनिपर ग्रीन एनर्जी लिमिटेड सहित कुल 13 कंपनियों के IPO को मंजूरी दी है। बोट की पेरेंट कंपनी इमेजिन मार्केटिंग लिमिटेड ने 8 अप्रैल को IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर्स फाइल किए थे। 2000 करोड़ रुपए का हो सकता है इश्यू IPO का टोटल साइज 2,000 करोड़ रुपए हो सकता है। इसमें कंपनी 900 करोड़ रुपए के नए शेयर्स जारी कर सकती है। बाकी के 1100 करोड़ रुपए के शेयर्स कंपनी के मौजूदा निवेशक OFS के जरिए बेचेंगे। 2022 में भी कंपनी ने IPO के लिए अप्लाई किया था इससे पहले कंपनी ने 2022 में 2,000 करोड़ रुपए के IPO के लिए अप्लाई किया था। हालांकि, कंपनी ने अनफेवरेबल मार्केट कंडीशन की वजह से अपनी IPO एप्लिकेशन को वापस ले लिया था। उस समय लिस्टिंग के बजाय बोट ने प्राइवेट फंडिंग में 60 मिलियन डॉलर यानी करीब 520 करोड़ रुपए जुटाने का ऑप्शन चुना था।

दैनिक भास्कर 2 Sep 2025 12:54 pm

अरशद वारसी पर लगा शेयर मार्केट में बैन, जानिए क्या है मामला

बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी और उनकी पत्नी मारिया गोरेट्टी समेत 57 लोगों पर शेयर बाजार नियामक SEBI ने बैन लगा दिया है। उन्हें 1 साल के लिए सिक्योरिटी मार्केट से प्रतिबंधित कर दिया है। सेबी का कहना है कि ये लोग मार्केट में धोखाधड़ी जैसे कामों में पाए गए।

वेब दुनिया 30 May 2025 12:15 pm

जानिए क्यों पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास पर है 2100 करोड़ रुपए निवेश

पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास अपने करियर के शानदार दौर से गुजर रहे हैं, और निर्विवाद रूप से अखिल भारतीय सुपरस्टार के रूप में अपनी जगह पक्की कर रहे हैं। बाहुबली, सलार, कल्कि 2898 एडी जैसी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्मों के साथ, उन्होंने भारतीय ...

वेब दुनिया 23 Oct 2024 11:58 am

Khatron Ke Khiladi 14 | मुंबई में घर नहीं बल्कि प्रोडक्शन हाउस में निवेश करने की योजना बना रहे हैं Abhishek Kumar, इस टीवी कपल को बताया प्रेरणास्रोत

खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार जिन्होंने बिग बॉस 17 में अपने कार्यकाल से काफी लोकप्रियता हासिल की, अपने आकर्षक व्यक्तित्व से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। विवादित रियलिटी शो में उनकी भागीदारी ने उन्हें स्टार बना दिया और उन्हें रातोंरात सफलता दिलाई। अभिषेक जो वर्तमान में रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 14 में हैं, ने साझा किया कि वह एक प्रोडक्शन हाउस खोलना चाहते हैं। इसे भी पढ़ें: Kartik Aaryan का खुलासा, Pyaar Ka Punchnama की सफलता के बावजूद उनके पास ‘कोई ऑफर नहीं था, कोई पैसा नहीं था ईटाइम्स टीवी के साथ एक इंटरव्यू में, अभिषेक ने खुलासा किया कि वह भविष्य के लिए पैसे बचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता चाहते हैं कि वह मुंबई में एक घर खरीदें, लेकिन वह एक व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। अभिषेक ने कहा कि वह एक उद्यमी बनना चाहते हैं और उनके बड़े सपने हैं जिन्हें वह हासिल करना चाहते हैं। अभिषेक कुमार मुंबई में घर नहीं खरीदना चाहते इंटरव्यू में, अभिषेक ने कहा कि उन्होंने पैसे बर्बाद करना बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह मुंबई में घर नहीं खरीदना चाहते क्योंकि शहर काफी महंगा है और कहा कि किराए पर रहना एक समझदारी भरा फैसला है। उन्होंने यहां तक ​​कहा कि घर खरीदने में बड़ी रकम लगाने और फिर हर महीने लोन के रूप में बैंक को बड़ी EMI चुकाने का कोई मतलब नहीं है। इसे भी पढ़ें: Karan Johar को कोर्ट से मिली राहत, फिल्म Shaadi Ke Director Karan Aur Johar की रिलीज परह लगी रोक अभिषेक ने कहा कि वह अपना पैसा निवेश करना चाहते हैं और उस पर ब्याज पाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह रवि दुबे और सरगुन मेहता की तरह एक प्रोडक्शन हाउस स्थापित करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि उनका परिवार चंडीगढ़ में घर खरीदे, लेकिन मुंबई में नहीं क्योंकि वे वहीं रह सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह पैसे बचाना चाहते हैं और कोई दूसरा व्यवसाय शुरू करने में निवेश कर सकते हैं। KKK 14 की बात करें तो शिल्पा शिंदे शो से बाहर हो गईं। एक यूट्यूब चैनल के अनुसार, सनी वरुण ने बात की, गश्मीर, करणवीर, अदिति और अभिषेक ने निष्कासन स्टंट किया।

प्रभासाक्षी 13 Jun 2024 5:55 pm

कंगना रनौत के किस बयान पर भड़की CISF की महिला जो सरेआम एक्ट्रेस को जड़ दिया थप्पड़, जानिए पूरा मामला

चंडीगढ़: हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी सांसद एवं एक्ट्रेस कंगना रनौत से चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर बदसलूकी के पश्चात् हंगामा मचा हुआ है. दरअसल, 6 जून को कंगना दिल्ली जाने के लिए चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर पहुंची थीं. तभी सिक्योरिटी चेक के पश्चात् CISF की एक महिला जवान कुलविंदर कौर ने उनको थप्पड़ मार दिया. हालांकि CISF की अपराधी महिला कर्मी को निलंबित कर दिया गया है तथा उनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि CISF की जवान ने थप्पड़ क्यों मारा, तो इसका जवाब है कंगना का 4 वर्ष पुराना एक ट्वीट. कंगना रनौत ने इस ट्वीट में 3 कृषि कानूनों के खिलाफ हुए किसान आंदोलन के चलते पंजाब की 80 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला किसान की गलत पहचान करते तथा उन्हें बिलकिस बानो कहा था. कंगना ने जो ट्वीट किया था उसमें एक वृद्ध महिला नजर आ रही थीं, जो भले ही झुककर चल रही थीं, लेकिन उन्होंने किसान आंदोलन का झंडा बुलंद किए हुए था. उनका नाम मोहिंदर कौर था. कंगना ने मोहिंदर कौर की फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा था कि ''हा हा. ये वही दादी हैं जिन्हें टाइम मैगज़ीन की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में सम्मिलित किया गया था.... और ये 100 रुपये में उपलब्ध हैं. हालांकि कंगना रनौत ने बाद में ये ट्वीट डिलीट कर दिया था. बता दें कि कंगना ने जिस बिलकिस बानो का जिक्र किया था, वह 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला हैं तथा उन्होंने दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में CAA प्रोटेस्ट के चलते अंतरराष्ट्रीय सुर्खियां बटोरी थीं. कंगना के इस बयान को लेकर CISF की महिला जवान भड़की हुई थी. चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर कंगना से बदसलूकी का वीडियो सामने आया था, इसमें CISF की यह जवान कहती नजर आ रही है कि 'इसने बोला था किसान आंदोलन में 100-100 रुपये में महिलाएं बैठती थीं. वहां मेरी मां भी थी'. राहुल गांधी ने भाजपा पर लगाया शेयर बाजार में हेराफेरी का आरोप, बताया देश का सबसे बड़ा घोटाला उत्तर भारत में भीषण गर्मी का कहर जारी, यूपी के कुछ क्षेत्रों में राहत की उम्मीद बिहार के गया जिले में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत

न्यूज़ ट्रॅक लाइव 7 Jun 2024 10:05 am