SENSEX
NIFTY
GOLD
USD/INR

Weather

19    C

डिजिटल समाचार स्रोत

PhysicsWallah के आईपीओ की शेयर बाजार में आज होगी ल‍िस्‍ट‍िंग, क‍ितने पर खुलने की उम्‍मीद?

PhysicsWallah Share Listing: यूट्यूब चैनल से शुरुआत करने वाले फिजिक्सवाला (PhysicsWallah) आज हाइब्रिड एडटेक दिग्गज बन चुकी है. जून 2025 तक इसके 1.37 करोड़ सब्सक्राइबर, 44.6 लाख पेड यूजर्स और देशभर में 303 ऑफलाइन सेंटर हैं.

ज़ी न्यूज़ 18 Nov 2025 8:26 am

क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर 13 लाख ठगे:5 बार में ट्रांसफर कराई गई रकम, साइबर सेल कर रहा मामले की जांच

साइबर ठगों ने क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर ग्रेटर नोएडा के रहने वाले एक इंजीनियर से 13 लाख रुपए ठग लिए। ठगों ने टेलीग्राम मैसेज से संपर्क कर मुनाफा होने का झांसा दिया। मुनाफा समेत रकम नहीं निकलने पर पीड़ित को साइबर ठगी होने का एहसास हुआ। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। ग्रेटर नोएडा के रहने वाले रवि मलिक इंजीनियर हैं। वह शेयर बाजार में भी रुचि रखते हैं। 24 अगस्त को टेलीग्राम पर एक मैसेज आया था। ठग ने क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने की योजना बताई थी। बातचीत करने पर ठग ने के वाट्स अप ग्रुप से जोड़ दिया। फिर ठगों ने बिटकॉइन नाम की एक एप डाउनलोड कराई। रवि ने एक सितंबर को 10 हजार रुपए का निवेश कर दिया। कुछ समय में ही एप पर मुनाफा दिखने लगा। रवि ने रकम निकालकर बैंक खाते में डाली तो वह क्लिक करते ही आ गई। रकम निकालने का प्रयास ग्रुप से किया बाहररवि ने विश्वास कर रकम निवेश करने का मन बनाया। फिर क्या था। जैसे-जैसे ठग कहते जाते। वैसे-वैसे रवि करता जाता। रवि ने 24 सितंबर तक पांच बार में 13 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। पीड़ित ने रकम निकालने का प्रयास किया तो ठग ने कर के रूप में और रकम जमा करने को बोला। यह सुनकर रवि चौक गए। उन्होंने और रकम नहीं होने से मना कर दिया। रवि के रकम नहीं देने पर ठगों ने संपर्क तोड़ लिया। रवि ने एनसीआरपी पोर्टल और साइबर क्राइम थाना पुलिस से शिकायत की।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 5:56 am

ठगी का नया तरीका:निवेश का झांसा देकर भोपाल के युवकों ने मर्चेंट नेवी कर्मी से 23 दिन में 61 लाख ठगे

शेयर मार्केट में आईपीओ में निवेश कर भारी मुनाफा दिलाने का झांसा देकर भोपाल के तीन युवकों ने करोड़ों की ठगी की। यूपी की कौशांबी साइबर क्राइम पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों रणदीप मडावी, धीरज मालवीय और शुभम पटेल को भोपाल से गिरफ्तार किया है। इन पर तमिलनाडु, महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, कर्नाटक और यूपी के लोगों से करीब 2.56 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप है। कौशांबी एसपी राजेश कुमार ने बताया कि कौशांबी निवासी मर्चेंट नेवी कर्मी रामदत्त त्रिपाठी से 1 से आईपीओ में निवेश के नाम पर 23 सितंबर 2025 के बीच 61.19 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए गए थे। उन्होंने अपनी पत्नी की एफडी तुड़वाकर पैसे ट्रांसफर किए। भरोसा दिलाने के लिए उन्हें खाते में पैसा दिखाया गया, लेकिन बाद में पता चला कि खाता फर्जी है। पत्नी की एफडी तुड़वाकर किया था इन्वेस्टमेंट गूगल पर देखकर भरोसा हुआ पुलिस पूछताछ में सामने आया कि यह गैंग, सोशल मीडिया/टेलीग्राम/कॉल सेंटर के जरिए लोगों को आईपीओ में निवेश पर मोटा रिटर्न देने का झांसा देता था। गैंग ने गूगल पर कंपनी का प्रोफाइल बना रखा है। रामदत्त ने गूगल पर सर्च किया तो कंपनी दिख रही थी। इससे रामदत्त झांसे में आ गए। ठगों ने निवेश कई किस्तों में कराया था। आयकर कर सकता है जांच... साइबर थाना प्रभारी विनोद सिंह का कहना है कि फॉड कंपनी के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। उनके मुताबिक ऐसे मामलों में आयकर विभाग की टीम भी जांच कर सकती है। बरामदगी: 4 मोबाइल, लैपटॉप, फिंगरप्रिंट डिवाइस, 16 एटीएम, 11 आधार, चेकबुक, पासपोर्ट/वीजा कॉपी और 20 लाख की राशि होल्ड/फ्रीज कराई है।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 4:00 am

जीआईएस की समीक्षा बैठक:सरकार की निवेश नीतियों से प्रदेशभर में 7.85 लाख नौकरियां मिलीं

दिसंबर में मोहन सरकार के दो साल पूरे होने से पहले नवंबर के अंत में निवेश पर बड़ा आयोजन होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निर्देश दिए कि इसमें दो से ढाई लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावों के भूमिपूजन एक साथ आयोजित करें। उन्होंने कहा कि सरकार की रोजगारपरक नीतियों से प्रदेश में 7.85 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिला है। फरवरी में राजधानी में हुई ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (जीआईएस) की समीक्षा के दौरान सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निर्देश दिए कि हर निवेशक से विभाग बात करके उनकी समस्या हल करें, ताकि निवेश के प्रस्ताव जल्द जमीन पर उतर सकें। बैठक में बताया गया कि समिट में मिले 30.77 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव में से 8.57 लाख करोड़ के प्रस्तावों पर काम आगे बढ़ा है। उद्योग, ऊर्जा, नवकरणीय ऊर्जा, पर्यटन, विमानन सहित कई विभागों ने निवेश प्रस्तावों पर हुई प्रगति के बारे में प्रेजेंटेशन दिया। प्रमुख सचिव ने कहा कि हमारी तैयारी पूरी है। सीएम ने कहा कि विभाग मिलकर इस महीने के अंत में दो से ढाई लाख करोड़ के सामूहिक भूमिपूजन आयोजित करें। सभी विभागों को निर्देश दिया कि उद्योग एवं रोजगार वर्ष के दौरान प्रदेश में ही रोजगार और स्वरोजगार प्राप्त करने वाले लोगों का राज्य स्तर और संभाग स्तर पर सम्मेलन करें। बायो टेक्नोलॉजी को बड़े स्कोप वाला सेक्टर बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हैदराबाद में होने वाले आयोजन में बायो टेक्नोलॉजी कंपनियों को आमंत्रित करेंगे। प्रमुख सचिव उद्योग ने कहा -2.48 लाख करोड़ के प्रस्तावों पर निवेश प्रक्रिया पूरी प्रमुख सचिव उद्योग राघवेंद्र सिंह ने कहा कि समिट में मिले 30.77 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों में से अभी 8.57 लाख करोड़ रुपए से अधिक के प्रस्तावों पर काम हुआ है। उद्योग विभाग को मिले 12.70 लाख करोड़ रुपए के 889 निवेश प्रस्ताव में से 397 निवेश प्रस्तावों पर भूमि आवंटित कर लेटर ऑफ इंट्रेस्ट भी जारी कर दिया गया है। इसके अलावा 5.13 लाख करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाले 190 निवेश प्रस्ताव ऐसे हैं, जिनमें निवेशकों ने साइट विजिट पूरा कर लिया है। 2.48 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों पर विभाग द्वारा की प्रक्रिया पूरी हो गई है।

दैनिक भास्कर 18 Nov 2025 4:00 am

Tata Motors ने पैसेंजर व्हीकल व्यवसाय में अगले 5 वर्षों में ₹33,000–35,000 करोड़ का निवेश किया घोषित

Tata Motors ने अगले 5 वर्षों में पैसेंजर व्हीकल व्यवसाय में ₹33,000–35,000 करोड़ का निवेश किया, Q4 FY25 में रीवन्यू ₹12,500 करोड़ दर्ज, इलेक्ट्रिक और SUV लाइनअप पर जोर।

प्रातःकाल 17 Nov 2025 8:30 pm

Share Bazaar में लगातार छठे दिन तेजी, Sensex 388 अंक उछला, Nifty भी 26000 के पार

Share Market Update News : भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में तेजी रही और दोनों मानक सूचकांक लाभ में रहे। बीएसई सेंसेक्स 388 अंक चढ़ा, जबकि एनएसई निफ्टी 26000 अंक के पार बंद हुआ। विशेषज्ञों के अनुसार, चौतरफा लिवाली और ...

ज़ी न्यूज़ 17 Nov 2025 7:04 pm

Maruti Suzuki की पहली Electric Car हुई लॉन्च ; फीचर्स देख निवेशकों में बढ़ी हलचल

मारुति सुजुकी दिसंबर 2025 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV eVitara लॉन्च करने जा रही है। 61 kWh बैटरी, 500 किमी रेंज, डुअल डिजिटल स्क्रीन और लेवल-2 ADAS जैसी आधुनिक सुविधाओं के साथ यह SUV भारतीय EV बाजार में नया मानक स्थापित करने की तैयारी में है। इसके डिजाइन, फीचर्स और सुरक्षा तकनीक ने लॉन्च से पहले ही उत्सुकता बढ़ा दी है।

प्रातःकाल 17 Nov 2025 5:41 pm

Fujiyama Power Systems IPO से निवेशकों हुए हैरान; लगदार तीसरे दिन भी धुआंधार बुकिंग जारी

Fujiyama Power Systems IPO : फुजियामा पावर सिस्टम्स आईपीओ के तीसरे और अंतिम दिन सदस्यता धीमी रही और जीएमपी लगातार ₹0 बना रहा। कुल बुकिंग दोपहर तक 68% रही, जबकि QIB हिस्से को सबसे अधिक सब्सक्रिप्शन मिला। ₹828 करोड़ के इस आईपीओ पर ब्रोकरेज फर्मों ने लंबी अवधि के निवेश को लेकर सकारात्मक रुझान दिखाया है।

प्रातःकाल 17 Nov 2025 1:16 pm

चढ़ते शेयर बाजार में भी क्यों क्रैश हुआ टाटा मोटर्स,कमजोर आंकड़ों ने बिगाड़ा मूड, Tata Motors PV 7% टूटा

डीमर्जर के बाद टाटा मोटर्स के शेयर बुरी तरह से टूट गए. सोमवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला, लेकिन Tata Motors Passenger Vehicles (TMPV) के शेयर 6 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गए.

ज़ी न्यूज़ 17 Nov 2025 12:32 pm

लाल किताब राशिफल 2026: मेष राशि (Aries)- बृहस्पति बचाएंगे, राहु मालामाल करेंगे, शनि निपटेंगे रोग शत्रुओं से

Lal kitab Mesh rashi 2026: वर्ष 2026 मेष राशि वालों के लिए एक महत्वपूर्ण वर्ष साबित हो सकता है, जहां बृहस्पति (गुरु) सुरक्षा कवच प्रदान करेंगे और राहु धन लाभ के बड़े अवसर लाएंगे। दूसरी ओर शनि की साढ़ेसाती इस बार आपको लाभ देगी क्योंकि शनि पर गुरु की दृष्‍टि है। शनि जहां आपकी सेहत में सुधार लाएगा, वहीं वह शत्रुओं को पराजित करने के काम भी करेगा और दूसरी और वह विदेश से लाभ के योग भी बना रहा है। हालांकि पंचम भाव का केतु जरूर थोड़ा बहुत नुकसान पहुंचा सकता है परंतु आप लाल किताब के उपाय करके अपने संपूर्ण वर्ष को बेहतर बना सकते हैं। चलिए अब जानते हैं मेष राशि का वार्षिक भविष्यफल विस्तार से। आगे बढ़ने से पहले बता दें कि आलेख के अंत में जरूर पढ़ें लाल किताब का सबसे खास उपाय जो आपका जीवन बदल सकता है। वर्ष 2026 में मुख्य 4 ग्रहों की गोचर स्थिति (2026):- शनि: आपकी कुंडली में शनि 12वें भाव में है और साढ़ेसाती का प्रथम चरण चल रहा है। बृहस्पति: गुरुदेव पूरे वर्ष आपकी कुंडली में तीसरे और चतुर्थ भाव में गोचर करेंगे जो वर्ष को बेहतर बनाएंगे। राहु: शनि की राशि और 11वें भाव में राहु का गोचर शुभ माना जाता है जो आय का भाव है। आपकी इनकम में बढ़ोतरी होगी। केतु: केतु ग्रह सिंह राशि और 5वें भाव में गोचर कर रहा है जोकि प्रेम संबंध और संतान पक्ष की ओर से थोड़ी बहुत परेशानी खड़ी कर सकता है। मेष राशि करियर और व्यवसाय: Aries Lal kitab job and business 2026: नौकरी: तीसरे भाव का बृहस्पति नौकरी में नई ऊंचाइयां देगा। वर्ष के मध्य या अंत में प्रमोशन या इंक्रीमेंट तय है। यदि नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो वह पूरी होगी। व्यवसाय: विदेशी संपर्कों से तगड़े लाभ के अवसर बन सकते हैं। हालांकि आप अपने व्यापार को विस्तार देने पर विचार करें। तगड़ा मुनाफा होगा। चुनौती: ग्रह गोचर कहते हैं कि इस वर्ष आप कार्य को कल पर टालने की आदत के चलते नुकसान उठा सकते हैं। दूसरी और आप अपनी नेतृत्व क्षमता पर काम करें और आत्मविश्वास को बढ़ाएं। शत्रु: नौकरी हो या कारोबार हर क्षेत्र में शनि के प्रभाव से शत्रु खुद-ब-खुद परास्त हो जाएंगे। बेहतर होगा कि आप अपने कार्य पर ही फोकस करें और आज का कार्य आज ही निपटा लें। मेष राशि लाल किताब आर्थिक स्थिति और धन: Aries Lal kitab financial status 2026:- 1. आय का स्रोत: 11वें भाव में कुंभ राशि का राहु आपके लिए आय के नए सोर्स खोल देगा। आप आय के नए साधनों पर ध्यान देकर आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकते हैं। 3. निवेश: संपत्ति और सोने में निवेश के लिए यह वर्ष 2026 शुभ हो सकता है। हमारी सलाह है कि प्लाट या फ्लैट में निवेश करना सबसे बेहतर रहेगा। 3. सावधानी: अप्रत्याशित खर्चों पर नियंत्रण रखना बहुत जरूरी है और शेयर बाजार में सोच-समझकर निवेश करें अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है। प्रेम, संबंध और पारिवारिक जीवन: Aries Lal kitab Love and Family Relationships 2026:- 1. पारिवारिक सुख: बृहस्पति के गोचर के कारण पारिवारिक जीवन में सामंजस्य रहेगा। वर्ष के उत्तरार्ध में कोई शुभ समारोह हो सकता है। 2. दाम्पत्य जीवन: जीवनसाथी के साथ संबंध अनुकूल रहेंगे, मतभेद सुलझ जाएंगे और सुख-सुविधाओं का विस्तार होगा। लंबी यात्रा पर जाने के योग भी बनेंगे। 3. संतान पक्ष: पंचम भाव के केतु के चलते संतान पर आपको विशेष ध्यान देना होगा। उसकी पढ़ाई और सेहत को लेकर आप चिंतित रह सकते हैं। 3. प्रेम संबंध: पंचम भाव के केतु के कारण प्रेम संबंधों को लेकर यह वर्ष मिलाजुला रहेगा। 4. टिप: घर में सुगंध का उपयोग करने से प्रेम संबंध और गृहस्थ जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी। केतु के उपाय करने से संतान को कोई परेशानी नहीं होगी। मेष राशि लाल किताब सेहत: Aries Lal kitab Health 2026:- 1. सेहत में होगा सुधार: 12वें भाव से शनि की दृष्टि छठे भाव पर होने के कारण, कुंडली में शनि की शुभ स्थिति होने पर सेहत में सुधार होगा। अशुभ होने पर थोड़ी बहुत परेशानी आ सकती है। 2. चुनौती: थोड़ा-बहुत सिरदर्द, कंधे का दर्द, ब्लड प्रेशर और पेट से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं। 3. सलाह: खान-पान पर ध्यान दें, सात्विक आहार लें और योगासन करें या नित्य सुबह शाम पैदल घूमने की आदत डालें। मेष राशि लाल किताब शिक्षा: Aries Lal kitab Education 2026:- एजुकेशन: शनि और गुरु की स्थिति छात्रों के लिए बेहतर करियर का निर्माण कर सकती है। उच्च शिक्षा या विदेश में शिक्षा प्राप्त करने के योग भी बन सकते हैं। बाधा: बृहस्पति के कारण आलस्य और राहु के कारण ध्यान भटकने की समस्या हो सकती है। उपाय: प्रतिदिन माथे पर केसर या चंदन का तिलक लगाएं और पढ़ाई वाली जगह पर पढ़ाई से संबंधित ही चित्र लगाएं। लाल किताब के सटीक उपाय 2026: Lal Kitab Remedies 2026 for Aries:- यह उपाय करके आप संपूर्ण वर्ष को अत्यंत ही सफल वर्ष बना सकते हैं। आर्टिकल के लास्ट में पढ़ें सबसे खास उपाय। गुरु को बलवान करें:- 1. गुरुवार का व्रत रखें या सूर्यास्त तक नमक का सेवन न करें। 2. रोजाना यानी प्रतिदिन पीले रंग का तिलक लगाएं। 3. अधिकतर समय पीले वस्त्र धारण करें। 4. मंदिर में पीली वस्तुओं का दान करें। 5. नाक को अच्छे से साफ करके रखें। शनि के लिए (छाया दान):- 1. ग्यारह शनिवार को शाम के समय शनि मंदिर में छाया दान करें। अर्थात एक कटोरी में सरसो का तेल लेकर उसमें अपना चेहरा देखकर उसे शनि देव के चरणों में रख दें। 2. दस अंधों को भोजन कराएं या सफाईकर्मी को कुछ-न-कुछ दान देते रहें। हनुमानजी की भक्ति और मंगल के उपाय करें- 1. प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें। 2. वर्ष में कम-से-कम 2 बार हनुमानजी को चोला अर्पित करें। 3. हनुमानजी को प्रति मंगलवार मीठा पान चढ़ाते रहें। 4. वर्ष की शुरुआत में कहीं पर भी नीम का पेड़ या पौधा लगा दें या प्रति मंगलवार नीम की पूजा करें। मेष राशि लाल किताब के अनुसार सावधानियां 2026 | Lal Kitab Caution 2026 for Aries: 1. लाल किताब की शर्त यह है कि आप शनि के मंदे कार्य नहीं करेंगे, तभी भाग्य के द्वार खुलेंगे। शनि के मंदे कार्य अर्थात शराब पीना, ब्याज का धंधा करना या पराई महिला पर नजर रखना जैसे शनि के मंदे कार्यों से दूर रहें। 3. कभी झूठ न बोलें अन्यथा गुरु का शुभ प्रभाव खत्म हो जाएगा। 4. बिजली के उपकरण या इलेक्ट्रॉनिक सामान किसी से मुफ्त उपहार के रूप में न लें अन्यथा राहु का शुभ प्रभाव समाप्त हो जाएगा। यदि मजबूरी में लेना पड़े, तो उसके कुछ पैसे अवश्य चुका दें। 5. अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें और जीवनसाथी के साथ मधुर व्यवहार बनाए रखें। 6. कभी भी गंदे कपड़े न पहनें और घर में किसी भी प्रकार की गंदगी न करें। खासकर बाथरूम और शौचालय को एकदम साफ सुथरा रखें। सबसे खास उपाय: आपकी वार्षिक कुंडली में गुरु ही सब कुछ अच्छा करने वाला है इसलिए जरूरी है कि आप नित्य केसर का तिलक लगाएं या हल्दी की एक गांठ को पीले धागे में बांधकर दाहिनी भुजा पर बांधें। सदा सत्य बोलें और अपने आचरण, नाक और पेट को शुद्ध रखें। यदि आपकी वृषभ राशि है तो आगे क्लिक करें:-

वेब दुनिया 17 Nov 2025 12:15 pm

TATA की इस कंपनी ने दिखाया दम, हफ्तेभर में कर ली 40457 करोड़ की कमाई, LIC को झटका

शेयर बाजार में बीता हफ्ता बेहतर रहा. सेंसेक्स में तेजी की बदौलत कंपनियों की पूंजी तेजी से बढ़ी. शेयर कीटॉप 10 कंपनियों की दौलत में खूब इजाफा हुआ.

ज़ी न्यूज़ 16 Nov 2025 3:50 pm

Market Outlook: PMI, तिमाही नतीजे, आउटपुट डेटा...ये फैक्टर्स तय करेंगे अगले हफ्ते बाजार की चाल

भारतीय शेयर बाजार के लिए अगला हफ्ता काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. दूसरी तिमाही के नतीजे, सर्विसेज पीएमआई, इन्फ्रास्ट्रक्चर आउटपुट डेटा और बिहार विधानसभा चुनावों में एनडीए की बंपर जीत से बाजार की चाल प्रभावित होगी. यह जानकारी रविवार को बाजार के जानकारों की ओर से दी गई.

ज़ी न्यूज़ 16 Nov 2025 3:26 pm

मालामाल वीकली! 10 में से 8 स्टॉक्स ने मार्केटकैप में जोड़े 205185 करोड़ रुपए, शेयर बाजार में तूफानी तेजी

भारतीय शेयर बाजार में तेजी की वजह वैश्विक और घरेलू स्तर पर मजबूत संकेत होना था. इसमें अमेरिकी शटडाउन का समाप्त होना और भारत में थोक और घरेलू महंगाई का घटना शामिल है.

ज़ी न्यूज़ 16 Nov 2025 3:24 pm

निवेश के नाम पर कारोबारी से 15 लाख की ठगी:कंपनी 56 सौ करोड़ रुपए की ठगी कर चुकी, लखनऊ में दर्ज हुआ पहला केस

लखनऊ में चिट फंड के नाम पर देशभर में करीब 56 सौ करोड़ रुपए की ठगी कर चुकी हीरा गोल्ड एक्सिम कंपनी की सीईओ नौहेरा नन्ने साहब शेख के खिलाफ अब लखनऊ में भी पहला मुकदमा दर्ज हुआ है। हीरे और सोने में निवेश कराकर मोटे मुनाफे का लालच दिया। कुछ समय तक मुनाफा दिया। फिर देना बंद कर दिया। पीड़ित ने जब पैसा मांगा तो धमकी देने लगा। गोमतीनगर के विश्वासखंड-3 निवासी कारोबारी सैयद लरैब और आइशा लरैब ने निवेश के नाम पर 15 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाते हुए गोमतीनगर थाने में रिपोर्ट लिखाई है। पीड़ित दंपती ने बताया कि उनकी मुलाकात 2016 में नौहेरा से हुई थी। उसने हीरा और सोने में निवेश कर 36 फीसदी से ज्यादा मुनाफा देने का लालच दिया। भरोसा कर दोनों ने कई किश्तों में 15 लाख रुपए जमा कर दिए। शुरू में नौहेरा ने 18 अगस्त 2017 तक मुनाफा भेजा। इसके बाद भुगतान बंद कर दिया। काफी खोजबीन के बाद भी रकम नहीं मिली तो पीड़ितों ने कंपनी से संपर्क किया लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। नौहेरा ने पैसे लौटाने के बजाय जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद दोनों ने सहायक पुलिस आयुक्त गोमतीनगर से मिलकर शिकायत की। इंस्पेक्टर ब्रजेश चंद्र तिवारी ने बताया पीड़ितों से दस्तावेज लेकर जांच शुरू कर दी गई है। नौहेरा शेख 2018 से ही पुराने मामलों में जेल में बंद है। इस बड़े चिट फंड घोटाले की जांच ईडी भी कर रहा है।

दैनिक भास्कर 16 Nov 2025 12:51 am

पहले 3 दिन में तेज थी शेयर बाजार की चाल, आखिरी 2 दिन क्यों फ्लैट रहा बाजार?

Share market review Market ki Baat : शेयर बाजार के लिए नवंबर का दूसरा हफ्ता बेहतर रहा। पूरे हफ्ते शेयर बाजार हरे निशान में रहा। इनमें से 2 पहले 3 दिन शेयर बाजार की रफ्तार तेज थी हालांकि अंतिम 2 दिन बाजार फ्लैट ही रहे। इस हफ्ते सेंसेक्स 1346 अंक बढ़ा ...

ज़ी न्यूज़ 15 Nov 2025 3:33 pm

नोएडा में बनेंगे सौर ऊर्जा के उपकरण:200 एकड़ में बनेगा प्लांट,  3000 करोड़ से अधिक निवेश की कंपनियां होंगी शामिल

यमुना सिटी के सेक्टर-8 में सौर ऊर्जा के उपकरण तैयार करने के लिए 200 एकड़ में प्लांट बनाया जाएगा। इसके लिए सील सोलर पी6 प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को यमुना प्राधिकरण ने जमीन आवंटित कर दी है। कंपनी पैनल शीट और अन्य संयंत्र तैयार करेगी। मेगा श्रेणी में किया गया शामिलयमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि यह क्षेत्र में नई ग्रीनफील्ड परियोजना होगी। इसे अल्ट्रा मेगा श्रेणी में रखा गया है। इस श्रेणी में तीन हजार करोड़ रुपए या इससे अधिक निवेश करने वाली कंपनियों को शामिल किया जाता है। कंपनी ने यीडा से सेक्टर-8 में प्लांट स्थापित करने के लिए जमीन मांगी थी। इस साल 24 फरवरी को प्राधिकरण ने कंपनी को लेटर ऑफ इंटेंट (एलओआई) जारी करते हुए प्रस्ताव शासन को भेज दिया। 10 जुलाई को जारी किया था पत्रबीते 10 जुलाई को इंवेस्ट यूपी ने कंपनी के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए इसका पत्र जारी किया। अब प्राधिकरण ने भी कंपनी को भूमि आवंटित कर दी। कंपनी के पास भारत में 6.7 गीगावॉट से ज्यादा की सोलर परियोजना है। इनमें कुछ चल रहे हैं और कुछ निर्माणाधीन हैं। कंपनी के पास पहले से 3.5 गीगावॉट की टॉप कोन सोलर मॉड्यूल तैयार करने की क्षमता है।

दैनिक भास्कर 15 Nov 2025 10:41 am

एनपीएस : रिटायरमेंट के लिए सबसे सुरक्षित और फायदेमंद निवेश विकल्प

भास्कर न्यूज | लुधियाना शहर में दैनिक भास्कर और पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) की ओर से होटल ए बाय ग्रेवाल्ज में ‘पेंशन से प्रगति’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में डीजीएम पीएफआरडीए देवेश मित्तल, नेशनल हेड (आईसीआईसीआई पीएफएम) हर्ष प्रताप सिंह और सीए व वित्तीय विशेषज्ञ सीए संजीव जैन ने रिटायरमेंट के बाद सुरक्षित जीवन, समझदारी भरी बचत और नेशनल पेंशन सिस्टम के फायदों पर विस्तार से जानकारी दी। विशेषज्ञों ने बताया कि समय पर की गई प्लानिंग भविष्य को मजबूत और तनाव-रहित बनाती है। कार्यक्रम में लोगों ने पेंशन निवेश के आसान तरीकों और सही योजनाओं के चयन के बारे में उपयोगी मार्गदर्शन प्राप्त किया। डीजीएम देवेश मित्तल ने कहा कि लोग अभी भी पेंशन को वित्तीय योजना में प्राथमिकता नहीं देते, जबकि भविष्य सुरक्षित रखने के लिए समय पर निवेश बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि अगले कुछ सालों में 60 से 80 वर्ष आयु वर्ग की संख्या 32% तक बढ़ने की संभावना है, ऐसे में युवावस्था में बचत न करने पर आगे बड़ी चुनौती खड़ी हो सकती है। रिटायरमेंट के बाद आय का स्थिर स्रोत बना रहता है: एनपीएस में जमा होने वाली राशि लंबे समय तक निवेश होने पर बढ़ती रहती है और रिटायरमेंट तक एक अच्छा फंड तैयार हो जाता है। जब व्यक्ति 60 साल का होता है, तो वह अपनी कुल जमा राशि का 60% हिस्सा टैक्स-फ्री निकाल सकता है। बाकी राशि हर महीने नियमित पेंशन में मिलती रहती है। इससे रिटायरमेंट के बाद भी आय का स्थिर स्रोत बना रहता है। एनपीएस कम खर्च, सुरक्षित प्रबंधन, टैक्स लाभ और लंबे समय में बढ़िया रिटर्न जैसी सुविधाओं के कारण युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक हर किसी के लिए एक समझदारी भरा निवेश विकल्प माना जाता है।

दैनिक भास्कर 15 Nov 2025 4:00 am

ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 40 लाख की धोखाधड़ी:डबलिंग स्कीम में निवेश का देते थे झांसा, इंदौर पुलिस ने तीन आरोपी पकड़े

इंदौर की विजयनगर पुलिस ने ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने फर्जी लिंक भेजकर लोगों से लाखों रुपए निवेश कराए और अब तक करीब 40 लाख रुपए का फर्जीवाड़ा करने की बात कबूल की है। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि लोगों से हड़पे गए रुपए उन्होंने ऐशो-आराम में उड़ा दिए। पुलिस अब उनसे रुपयों के उपयोग और अन्य पीड़ितों की जानकारी जुटा रही है। टीआई चंद्रकांत पटेल के अनुसार, मामले की शिकायत मिली थी कि ‘ऑनलाइन ट्रेडिंग’ के नाम पर नागरिकों के साथ ठगी की जा रही है। आरोपियों ने “mexcapitalprime.in” जैसे लिंक भेजकर लोगों को इन्वेस्टमेंट का लालच दिया और पैसे डलवाए। पुलिस ने जांच के बाद शिवेंद्र पुत्र जितेंद्र सिंह चंदेल निवासी नंदानगर, चिराग पुत्र पंडित पंवार निवासी महालक्ष्मी नगर और प्रवीण पुत्र दूलेसिंह गोयल निवासी शाजापुर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे खुद को कंपनी के प्रतिनिधि बताकर डबलिंग स्कीम में निवेश का झांसा देते थे। इसके तहत वे कॉल कर कहते कि रुपए लगाकर कम समय में मोटा मुनाफा मिलेगा। इस तरीके से उन्होंने करीब दो दर्जन से अधिक लोगों से निवेश कराए। फिलहाल पुलिस उनसे और जानकारी जुटा रही है। गिरफ्तार आरोपी शिवेंद्र मूल रूप से हमीरपुर (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है, जबकि चिराग पंवार बैतूल के खंजनपुर का निवासी है। तीनों विजयनगर इलाके की एक बिल्डिंग में फर्जी कंपनी बनाकर यह काम कर रहे थे। पुलिस ने दो वाहन चोर पकड़े, 7 बाइक जब्त सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने वाहन जांच के दौरान दो बाइक चोरों को पकड़ा है। आरोपियों की पहचान अनवर पुत्र अफजल हुसैन निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी और शोएब पुत्र करामत अली निवासी हाजी कॉलोनी के रूप में हुई है। दोनों ब्रिज के पास बाइक लेकर जा रहे थे और पुलिस को देखकर भागने लगे। पकड़कर पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि बाइक चोरी की है, जिसे उन्होंने बुरहानपुर से चुराया था। पुलिस ने आगे की कार्रवाई में आरोपियों से करीब 7 लावारिस वाहन भी जब्त किए हैं। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे अपनी शौक–पूर्ति के लिए बाइक चोरी करते थे। अब पुलिस उनके आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। ड्रग मामले में 5 हजार का इनामी गिरफ्तार इंदौर क्राइम ब्रांच ने एमडी ड्रग मामले में फरार चल रहे 5 हजार रुपए के इनामी आरोपी रेहान खान निवासी प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर लिया है। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के अनुसार, कुछ दिन पहले दो आरोपी नसीब खान और साहिल मंसूरी गिरफ्तार किए गए थे। पूछताछ में दोनों ने रेहान खान का नाम बताया था, जिसके बाद यह इनामी आरोपी पुलिस के रडार पर था। क्राइम ब्रांच टीम को गुरुवार को रेहान की लोकेशन मंदसौर के पास मिली। घेराबंदी कर उसे दबोच लिया गया और रात में उसे थाने लाया गया। अफसरों द्वारा उससे पूछताछ जारी है।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 10:01 pm

साइबर अपराधियों ने शेयर में निवेश के बहाने वृद्ध से 1.93 करोड़ रुपए ठगे, केस

साइबर अपराधियों ने शेयर में निवेश के बहाने 65 साल के बुजुर्ग से 1.93 करोड़ की ठगी कर ली। बुजुर्ग बोरिंग कैनाल रोड के एक अपार्टमेंट में रहते हैं। बुजुर्ग की दोस्ती फेसबुक पर बेंगलुरु निवासी एरीना एंटोनोवा से हुई थी। युवती ने उनसे मैसेंजर पर बात करनी शुरू की और मोबाइल नंबर तक ले लिया। इसी दौरान उसने एक कंपनी का लिंक बुजुर्ग को भेजा और निवेश करने को कहा। इसी दौरान केरल से वैष्णवी चिदंबरम और यामिनी नाम की युवतियों ने भी कॉल किया और एक लिंक भेजा। उसने भी काफी पैसा निवेश के नाम पर ले लिया। इसी तरह से उनसे 1.93 करोड़ की ठगी कर ली। बुजुर्ग के बयान पर साइबर थाने में केस दर्ज किया गया। वहीं, शेखपुरा के रहने वाले एक अस्पताल के संचालक को नोवा आईवीएफ कंपनी की फ्रेंचाइजी देने का झांसा देकर 9.33 लाख की ठगी कर ली। डॉक्टर के खाते से 1.33 लाख निकाले साइबर अपराधियों ने डॉ. सुषमा पांडेय के पति डॉ शशिभूषण पांडेय के खाते से 1.33 लाख की निकासी कर ली। डॉक्टर कंकड़बाग पीसी कॉलोनी के रहते हैं। बिजली विभाग का अधिकारी बन कर उन्हें कॉल किया और बिजली मीटर अपडेट करने को कहा। लिंक भेज कर 15 रुपए जमा करने को कहा। डॉ पांडेय ने वैसा कर दिया और उनके खाते से 1.33 लाख रुपए निकल गए। इसी प्रकार मालसलामी के छोटी मंदिर निवासी अभिषेक कुमार के खाते से 1.60 लाख की निकासी कर ली। गुम हुए मोबाइल से निकाले 2.30 लाख कंकड़बाग पीसी कॉलोनी के रहने वाले राजेश कुमार का मोबाइल एग्जीबिशन रोड में गुम हो गया। इसके बाद उनके मोबाइल से बदमाशों ने 2.30 लाख की निकासी कर ली। उन्होंने जब नया मोबाइल और सिम लिया तो निकासी का मैसेज आया। इसके बाद उन्होंने साइबर थाने में केस दर्ज करा दिया। इधर, पैसा दोगुना करने का झांसा देकर विकास कुमार से 2.14 लाख की ठगी कर ली। वे अगमकुआं थाना इलाके मं रहते हैं।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 4:00 am

आगरा के हॉस्पीटल संचालक के साथ 1.17 करोड़ की ठगी:होटल में निवेश के नाम पर हड़पी रकम, लॉरेंस विश्नोई के नाम पर डराया

आगरा के थाना ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र के रहने वाले हॉस्पीटल संचालक के साथ करोड़ों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। महाराष्ट्र में होटल खरीदने के नाम पर हॉस्पीट संचाल से 1.17 करोड़ रुपए ले लिए गए। होटल का बैनामा न होने पर जब पीड़ित ने रुपए मांगे तो उसे लारेंस विश्नोई का डर दिखाकर धमकाया गया। पीड़ित ने ठगी के 6 माह बाद एफआईआर दर्ज कराई है। कालिंदी विहार निवासी डॉ. रविंद्र सिंह बघेल जलेसर रोड पर आरबी हॉस्पीटल चलाते हैं। हॉस्पीटल में मैनेजर इनके बड़े भाई जरजोधन सिंह है। रविंद्र सिंह ने बताया कि बडे़ भाई पहले पुणे में हलवाई का काम करते थे। वहां पर उनकी मित्रता रमेश कुकरामजी चौधरी से हुई। दोनों ने साथ मिलकर काम किया। दोनों के बीच में भाई जैसे संबंध थे। जुलाई 2017 में आरोपी रमेश कुकरामजी ने होटल व्यवसाय करने के लिए 5 लाख रुपए उधार लिए। इसके एवज में 50 ग्राम सोने की गिन्नी को गिरवी रखा। कई साल तक रुपए वापस नहीं किए। उसने कहाकि रुपए वापस न करने पर सोने की गिन्नी अपने पास रख ले। निवेश के नाम पर हड़पे 1.17 करोड़ रुपये वर्ष 2023 सितंबर में रमेश ने फोन कर कहाकि पुणे में एक होटल बहुत कम रेट में मिल रहा है। होटल मालिक प्रॉपर्टी बेचकर अमेरिका जा रहा है। उसने फोन पर होटल की वीडियो भी दिखाई। उसने कहाकि दोनों मिलकर तीन करोड़ में होटल खरीद लेते हैं। जनवरी 2024 में बैनामा करवा लेंगे। उसकी बातों में आकर एडवांस के तौर पर उमेश शरत व किरण राव चंद्र के खाते में 1.17 करोड़ रुपए दे दिए। जनवरी में जब बैनामा की बात कही तो आरोपी ने कहाकि होटल मालिक लापता हो गया है। उसके पास जो रकम आई थी, वो वापस नहीं करेगा। ‘लॉरेंस बिश्नोई से बात कर ली है’ कहकर दी धमकी जब पीड़ित परिवार ने रकम लौटाने की मांग की तो आरोपी ने डराया धमकाया। वो अपने रिश्तेदारों को लेकर पुणे गया। जहां पर आरोपी ने धमकी दी कि उमेश व रामचंद्र के पास मत जाना नहीं तो सबको मार देंगे। उन्होंने लॉरेंस विश्नोई से बात कर ली है। इस धमकी के बाद शिकायतकर्ता परिवार भयभीत हो गया। उन्होंने कुछ दिनों तक होटल में रुककर मामले को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन धमकी के डर से चुपचाप वापस आकर बैठ गए। अब उन्होंने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

दैनिक भास्कर 14 Nov 2025 12:02 am

ओरछा विकास में पर्यटन विभाग स्थानीय व्यापारियों को शामिल करे:लोग बोले- सिर्फ बड़े निवेशकों को लाभ हो रहा, हमारा लाभ लगातार घट रहा

मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड ने ओरछा में ऐतिहासिक शहर श्रृंखला 2025– ओरछा सिटी एडिशन विषय पर एक पर्यटन कार्यशाला का आयोजन किया। गुरुवार को ओरछा स्थित होटल बेतवा रिट्रीट में यह कार्यक्रम में किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ओरछा के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और वास्तुकला महत्व को नई पहचान देना था। इसमें संरक्षण के उपायों पर चर्चा की गई और पर्यटन के माध्यम से स्थानीय विकास को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया गया। यह तीन घंटे की कार्यशाला गुरुवार दोपहर आयोजित की गई। इस दौरान पर्यटन विभाग के अफसर निवेशकों को होटल उद्योग के लिए दी जा रही जमीनों की लीज के सवाल पर कुछ नहीं बोले। स्थानीय लोगों की मांग थी कि इस लीज को पाने के लिए टर्न ओवर और नेटवर्थ इतनी होती है कि स्थानीय व्यापारी की पहुंच से यह रोजगार के अवसर पूरी तरह दूर रह जाते हैं। ऐसे में प्रदेश सरकार को चाहिए कि उत्तराखंड सरकार की तर्ज पर स्थानीय लोगों की सहभागिता ऐसे कामों में भी हो ताकि लोगों को रोजगार के अवसर मुहैया हो सके। वहीं कार्यशाला के दौरान पर्यटन विभाग के अधिकारी पीपीपी मूड में स्थानीय लोगों की सहभागिता को एग्रीमेंट की शर्तों में बताते नजर आए, उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों को वरीयता दी जाएगी। स्थानीय व्यापारी बोले- बड़े निवेशकों को मिल रही सुविधाएं स्थानीय व्यापारी ऋषभ जैन ने कहा कि बड़े निवेशक, उद्यमी ओरछा में आएं और यहां का विकास करें। इसके लिए उनका स्वागत है। लेकिन पर्यटन विभाग इस पूरी व्यवस्था में स्थानीय लोगों की कितनी सहभागिता रख पा रहा है यह बड़ा सवाल है? उन्होंने कहा कि बड़े निवेश से बड़े स्टेकहोल्डर को फायदा हो रहा है, पर्यटन विभाग निवेशकों को सुविधाएं भी उपलब्ध करा रहा है। इन सबके बीच स्थानीय लोगों के सामने रोजगार का संकट आ खड़ा हुआ है। कम आबादी में इस शहर मे लोक निर्माण के बीच स्थानीय व्यापारी को अब तक आर्थिक तौर पर सिर्फ घाटा ही हाथ लगा है। विस्थापन के बाद जिनका व्यापारर एक हजार रूपए था, वह 100 रूपए पर आकर रह गया है। ऐसे मे विभाग छोटे व्यापारी का ध्यान रख विकास हो तो बेहतर होगा। वहीं पर्यटन विभाग की दी जा रही जमीनों की लीज के सवाल पर विभाग के अधिकारी जवाब नहीं दे पाए। कलेक्टर बोले- ओरछा को ऐतिहासिक शहर श्रृंखला में शामिल कार्यशाला के दौरान कलेक्टर जमुना भिडे ने ओरछा को ऐतिहासिक शहर श्रृंखला में शामिल किए जाने को जिले के लिए गौरव का विषय बताया। उन्होंने कहा कि ओरछा की विश्वस्तरीय पहचान स्थापित करने के लिए स्थानीय नागरिकों और प्रशासन के बीच समन्वय आवश्यक है। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश पटेरिया ने ओरछा की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर को पूरे देश के लिए गौरव का विषय बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम पर्यटन को नई दिशा देने में सहायक सिद्ध होते हैं। नगर परिषद ओरछा के अध्यक्ष शिशुपाल राजपूत ने ओरछा की स्वच्छता, सुंदरता और पर्यावरण संरक्षण को यहां के पर्यटन की वास्तविक पहचान बताया। पुलिस अधीक्षक डॉ. राय सिंह नरवरिया ने पर्यटकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया। उन्होंने जानकारी दी कि पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ की गई है और पुलिस दल सदैव सतर्क हैं।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 9:01 pm

गोरखपुर मंडल में चल रही GBC की तैयारी:अक्टूबर तक ही 3226 करोड़ के निवेश प्रस्तावों पर लग चुकी है मुहर

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के पांचवें संस्करण (GBC 5.O) की तैयारी गोरखपुर मंडल में जोर-शोर से चल रही है। हर जिले के लिए लक्ष्य तय किया गया है। अक्टूबर महीने तक इन जिलों में लगभग 3226 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने को मंजूरी भी मिल चुकी है। इंवेस्ट यूपी के पास यह आंकड़ा भेज दिया गया है। अभी तक प्रदेश स्तर पर इस आयोजन की तिथि तय नहीं हुई। तब तक और भी निवेश प्रस्तावों पर मुहर लगने की उम्मीद है।गोरखपुर मंडल की बात करें तो सबसे ज्यादा निवेश को धरातल पर उतारने का लक्ष्य गोरखपुर जिले को मिला है। अक्टूबर तक इस जिले में 2590 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने की सहमति मिल चुकी है। इसी तरह महराजगंज में 1000 करोड़ का लक्ष्य रखा गया है। यहां भी 255 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव धरातल पर उतारने की तैयारी पूरी हो गई है। बात कुशीनगर की करें तो यहां 1200 करोड़ रुपये का निवेश होना है। अभी तक यहां केवल 122 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने की सहमति बनी है। देवरिया में 1500 करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य है। यहां 259 करोड़ रुपये के निवेश की मंजूरी मिल चुकी है। गीडा में 6000 करोड़ के निवेश धरातल पर उतरने को तैयारगोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) को इस बार 35000 करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य मिला है। पिछले साल की तुलना में यह 4 गुना अधिक है। इसे पूरा करने में गीडा प्रबंधन जुटा है। अभी तक यहां लगभग 6000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने की मंजूरी मिल चुकी है। इंवेस्ट यूपी के जरिए भी यहां कुछ निवेश होने की संभावना है। माना जा रहा है कि इंवेस्ट यूपी के जरिए गोरखपुर में जल्द ही किसी बड़े निवेश की घोषणा हो सकती है। 2000 करोड़ का निवेश कराएगा जीडीएगोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (जीडीए) की ओर से इस GBC के जरिए 2000 करोड़ का निवेश कराने की तैयारी है। इसको लेकर खाका तैयार किया गया है। हर उस आवेदक से बात की जा रही है, जिन्होंने 400 वर्ग मीटर या इससे बड़ा मानचित्र पास कराया है। उनसे काम शुरु करने को कहा जा रहा है। साथ ही कितनी लागत लगाएंगे, इसकी भी जानकारी ली जा रही है। इसमें कांप्लेक्स, होटल, अपार्टमेंट जैसे निवेश शामिल हैं। गैलेंट ग्रुप की ओर से ही 600 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया जाएगा। इसके साथ ही गरुण कंस्ट्रक्शन की ओर से भी निवेश की तैयारी है। रेलवे डेवलपमेंट अथारिटी की जमीन पर हो रहे निर्माण को भी इस GBC में शामिल किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 2:01 pm

पीथमपुर में 950 करोड़ का निवेश करेगा टोपान समूह:सीपीटी फिल्म निर्माण इकाई लगाएगा जापान का ग्रुप, सीएम से की मुलाकात

जापान की टोपान स्पेशलिटी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड मध्यप्रदेश में 950 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। टोपान समूह धार जिले के पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया के सेक्टर-7 में 71,200 टन सालाना क्षमता की बीओपीपी एवं सीपीटी फिल्म निर्माण इकाई स्थापित करना चाहता है। इसको लेकर टोपान ग्रुप के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की है। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में सभी निवेशकों का स्वागत है। निवेशकों को सरकार अपनी योजनाओं का लाभ देने के साथ इकाई या कारखाना स्थापित करने में सहयोग भी करेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव से प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन राघवेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में टोपान स्पेशलिटी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी (जापानी समूह द्वारा अधिग्रहीत) के भारतीय एवं जापानी पदाधिकारियों ने सौजन्य भेंट की। इस कंपनी का मुख्यालय जापान एवं पंजाब में है। यह समूह करीब 950 करोड़ रुपए की लागत से धार जिले के पीथमपुर के औद्योगिक प्रक्षेत्र के सेक्टर-7 में करीब 71,200 टन सालाना क्षमता की बीओपीपी एवं सीपीटी फिल्म निर्माण इकाई स्थापित करना चाहता है। यह शत-प्रतिशत विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) के रूप में होगा। इसी सिलसिले में निवेश की अग्रिम कार्यवाही के संबंध में मुख्यमंत्री डॉ. यादव से कम्पनी पदाधिकारियों द्वारा विस्तार से चर्चा की गई। कम्पनी के सीएफओ एवं होल टाइम डायरेक्टर अमित जैन, कमर्शियल हेड रितेश तिरखा, मैनेजिंग एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हिरोशी सुजुकी, जनरल मैनेजर तासुकु सेना, सेक्टर स्टाफ तोमोहिरो कोमा एवं टेक्निकल एडवाइजर तोशीयुकी माकी सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में मध्यप्रदेश में निवेश की अपनी प्रतिबद्धता दर्शाते हुए पदाधिकारियों ने कहा कि कंपनी द्वारा मध्यप्रदेश पहली बार निवेश किया जा रहा है। कंपनी मध्यप्रदेश की निवेश प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत उपलब्ध निवेश प्रोत्साहन को अधिक से अधिक प्राप्त करना चाहती है। कंपनी पदाधिकारियों ने बताया कि वर्ष 1988 में टोपान समूह की स्थापना एक भारतीय कंपनी के रूप में हुई थी, जिसे आगे चलकर जापानी समूह द्वारा अधिग्रहित किया गया। यह काम करती है कंपनीकंपनी मुख्य रूप से पैकेजिंग फिल्म, लेबल फिल्म, ग्राफिक लेमिनेशन फिल्म के निर्माण का कार्य करती है। इकाई की पंजाब स्थित विनिर्माण इकाई लगभग 45 एकड़ में स्थापित है। इस समूह का वैश्विक टर्नओवर एक लाख 25 हजार करोड़ रुपए (14 बिलियन यू.एस. डॉलर) है। समूह का भारत में टर्नओवर 1500 करोड़ रुपए है। कंपनी का भारत में सिंगल लोकेशन प्लांट पंजाब में है। मध्यप्रदेश में इकाई की स्थापना के लिए औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर सेक्टर-7 में 14 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की गई है, जिसका प्राथमिक अवलोकन इकाई के प्रतिनिधियों द्वारा किया जा चुका है।

दैनिक भास्कर 13 Nov 2025 12:10 am

कोटपूतली-बहरोड में 123 एमओयू धरातल पर उतरे:63 में उत्पादन शुरू, 4698 करोड़ का निवेश, 7560 रोजगार सृजित

कोटपूतली-बहरोड कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राइजिंग राजस्थान के तहत जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट के एमओयू की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। इसमें एमओयू के समयबद्ध क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए। बैठक में बताया गया कि जिले में 340 एमओयू में से 123 धरातल पर उतर चुके हैं और 63 में उत्पादन शुरू हो गया है। जिला कलेक्टर ने सभी विभागों को राइजिंग राजस्थान के तहत हुए एमओयू से संबंधित भूमि प्रकरणों, कनवर्जन, बिजली आपूर्ति और एनओसी के कार्यों को प्राथमिकता से निपटाने का निर्देश दिया। कलेक्टर ने संबंधित विभागों को एमओयू की वन-टू-वन संपर्क कर कैटेगरी ए, बी, सी, माइल स्टोन - 1,2,3,4,5, और टास्क असाइन संबंधी अपडेट राजनिवेश पोर्टल पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने एमओयू धारकों को आवश्यक भूमि के लिए संबंधित क्षेत्र एवं विभाग में नियमानुसार आवेदन करने के लिए जागरूक करने को भी कहा। भू-रूपांतरण और सीएलयू पेंडेंसी का शीघ्र निस्तारण करते हुए भूमि विजिट एवं आवंटन संबंधी प्रगति भी पोर्टल पर अपडेट करने पर जोर दिया गया। जिला उद्योग अधिकारी दिलखुश मीणा ने पिछली बैठक के निर्देशों की अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विभागवार प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 के तहत कोटपूतली-बहरोड जिले में 121 एमओयू (लगभग 6280 करोड़ निवेश प्रस्तावित) हुए थे। राजनिवेश पोर्टल पर अब तक जिले में कुल 340 एमओयू किए गए हैं, जिनमें कुल प्रस्तावित निवेश लगभग 19000 करोड़ रुपए और प्रस्तावित रोजगार लगभग 65 हजार है। मीणा ने आगे बताया कि जिले में किए गए 340 एमओयू में से 197 के पास भूमि उपलब्ध हो चुकी है। इनमें से 123 एमओयू (36.17 प्रतिशत) ग्राउंड ब्रेकिंग हो चुके हैं, जिनके माध्यम से 4698.05 करोड़ रुपए का निवेश जिले में हुआ है और लगभग 7560 नए रोजगार सृजित हुए हैं। इनमें से 63 एमओयू (18.52 प्रतिशत) में उत्पादन शुरू हो चुका है या वे कार्यान्वित हो चुके हैं। इसके अलावा, 74 एमओयू के लिए भूमि उपलब्ध है या प्रक्रियाधीन है, जिनके जल्द लागू होने की संभावना है।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 6:02 pm

मक्सी आएंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव:8000 करोड़ के निवेश कार्यक्रम में शामिल होंगे; प्रभारी मंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा

शाजापुर जिले के मक्सी में सीएम डॉ. मोहन यादव के आगामी दौरे को लेकर तैयारियां जारी है। मुख्यमंत्री 14 नवंबर को मक्सी इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 में आयोजित होने वाले 8000 करोड़ रुपए के निवेश कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में वे भूमि पूजन, लोकार्पण, हितग्राही सामग्री वितरण, रोड शो और सिंगल क्लिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रभारी मंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा बुधवार दोपहर करीब 12 बजे उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री और कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल मक्सी पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली। टेटवाल ने अधिकारियों को सभी तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। जैक्सन कंपनी करेगी 8000 करोड़ का निवेश मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मक्सी इंडस्ट्रियल एरिया में जैक्सन कंपनी के 8000 करोड़ रुपए के निवेश से जुड़े भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह निवेश क्षेत्र के औद्योगिक विकास के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि इससे न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे बल्कि मक्सी और आसपास के इलाकों की अर्थव्यवस्था को भी नई गति मिलेगी। भाजपा और प्रशासन जुटे तैयारियों में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन और भाजपा संगठन दोनों स्तरों पर तैयारियां जोरों पर हैं। प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से शाजापुर और उज्जैन क्षेत्र में औद्योगिक विकास को नई दिशा मिलेगी। भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी गांव-गांव जाकर कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं और लोगों से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील कर रहे हैं।

दैनिक भास्कर 12 Nov 2025 1:57 pm

अरशद वारसी पर लगा शेयर मार्केट में बैन, जानिए क्या है मामला

बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी और उनकी पत्नी मारिया गोरेट्टी समेत 57 लोगों पर शेयर बाजार नियामक SEBI ने बैन लगा दिया है। उन्हें 1 साल के लिए सिक्योरिटी मार्केट से प्रतिबंधित कर दिया है। सेबी का कहना है कि ये लोग मार्केट में धोखाधड़ी जैसे कामों में पाए गए।

वेब दुनिया 30 May 2025 12:15 pm

काजोल ने किया रियल एस्टेट में निवेश, खरीदी इतने करोड़ की कमर्शियल प्रॉपर्टी

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है। काजोल भले ही फिल्मों में कम नजर आ‍ती हो, लेकिन वह सुर्खियों में बनी रहती हैं। काजोल ने अब एक्टिंग के साथ-साथ रियल एस्टेट में भी कदम रख दिया है। काजोल ने मुंबई के गोरेगांव वेस्ट ...

वेब दुनिया 12 Mar 2025 4:02 pm

जानिए क्यों पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास पर है 2100 करोड़ रुपए निवेश

पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास अपने करियर के शानदार दौर से गुजर रहे हैं, और निर्विवाद रूप से अखिल भारतीय सुपरस्टार के रूप में अपनी जगह पक्की कर रहे हैं। बाहुबली, सलार, कल्कि 2898 एडी जैसी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्मों के साथ, उन्होंने भारतीय ...

वेब दुनिया 23 Oct 2024 11:58 am

Khatron Ke Khiladi 14 | मुंबई में घर नहीं बल्कि प्रोडक्शन हाउस में निवेश करने की योजना बना रहे हैं Abhishek Kumar, इस टीवी कपल को बताया प्रेरणास्रोत

खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार जिन्होंने बिग बॉस 17 में अपने कार्यकाल से काफी लोकप्रियता हासिल की, अपने आकर्षक व्यक्तित्व से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। विवादित रियलिटी शो में उनकी भागीदारी ने उन्हें स्टार बना दिया और उन्हें रातोंरात सफलता दिलाई। अभिषेक जो वर्तमान में रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 14 में हैं, ने साझा किया कि वह एक प्रोडक्शन हाउस खोलना चाहते हैं। इसे भी पढ़ें: Kartik Aaryan का खुलासा, Pyaar Ka Punchnama की सफलता के बावजूद उनके पास ‘कोई ऑफर नहीं था, कोई पैसा नहीं था ईटाइम्स टीवी के साथ एक इंटरव्यू में, अभिषेक ने खुलासा किया कि वह भविष्य के लिए पैसे बचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता चाहते हैं कि वह मुंबई में एक घर खरीदें, लेकिन वह एक व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। अभिषेक ने कहा कि वह एक उद्यमी बनना चाहते हैं और उनके बड़े सपने हैं जिन्हें वह हासिल करना चाहते हैं। अभिषेक कुमार मुंबई में घर नहीं खरीदना चाहते इंटरव्यू में, अभिषेक ने कहा कि उन्होंने पैसे बर्बाद करना बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह मुंबई में घर नहीं खरीदना चाहते क्योंकि शहर काफी महंगा है और कहा कि किराए पर रहना एक समझदारी भरा फैसला है। उन्होंने यहां तक ​​कहा कि घर खरीदने में बड़ी रकम लगाने और फिर हर महीने लोन के रूप में बैंक को बड़ी EMI चुकाने का कोई मतलब नहीं है। इसे भी पढ़ें: Karan Johar को कोर्ट से मिली राहत, फिल्म Shaadi Ke Director Karan Aur Johar की रिलीज परह लगी रोक अभिषेक ने कहा कि वह अपना पैसा निवेश करना चाहते हैं और उस पर ब्याज पाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह रवि दुबे और सरगुन मेहता की तरह एक प्रोडक्शन हाउस स्थापित करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि उनका परिवार चंडीगढ़ में घर खरीदे, लेकिन मुंबई में नहीं क्योंकि वे वहीं रह सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह पैसे बचाना चाहते हैं और कोई दूसरा व्यवसाय शुरू करने में निवेश कर सकते हैं। KKK 14 की बात करें तो शिल्पा शिंदे शो से बाहर हो गईं। एक यूट्यूब चैनल के अनुसार, सनी वरुण ने बात की, गश्मीर, करणवीर, अदिति और अभिषेक ने निष्कासन स्टंट किया।

प्रभासाक्षी 13 Jun 2024 5:55 pm

कंगना रनौत के किस बयान पर भड़की CISF की महिला जो सरेआम एक्ट्रेस को जड़ दिया थप्पड़, जानिए पूरा मामला

चंडीगढ़: हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी सांसद एवं एक्ट्रेस कंगना रनौत से चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर बदसलूकी के पश्चात् हंगामा मचा हुआ है. दरअसल, 6 जून को कंगना दिल्ली जाने के लिए चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर पहुंची थीं. तभी सिक्योरिटी चेक के पश्चात् CISF की एक महिला जवान कुलविंदर कौर ने उनको थप्पड़ मार दिया. हालांकि CISF की अपराधी महिला कर्मी को निलंबित कर दिया गया है तथा उनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि CISF की जवान ने थप्पड़ क्यों मारा, तो इसका जवाब है कंगना का 4 वर्ष पुराना एक ट्वीट. कंगना रनौत ने इस ट्वीट में 3 कृषि कानूनों के खिलाफ हुए किसान आंदोलन के चलते पंजाब की 80 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला किसान की गलत पहचान करते तथा उन्हें बिलकिस बानो कहा था. कंगना ने जो ट्वीट किया था उसमें एक वृद्ध महिला नजर आ रही थीं, जो भले ही झुककर चल रही थीं, लेकिन उन्होंने किसान आंदोलन का झंडा बुलंद किए हुए था. उनका नाम मोहिंदर कौर था. कंगना ने मोहिंदर कौर की फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा था कि ''हा हा. ये वही दादी हैं जिन्हें टाइम मैगज़ीन की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में सम्मिलित किया गया था.... और ये 100 रुपये में उपलब्ध हैं. हालांकि कंगना रनौत ने बाद में ये ट्वीट डिलीट कर दिया था. बता दें कि कंगना ने जिस बिलकिस बानो का जिक्र किया था, वह 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला हैं तथा उन्होंने दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में CAA प्रोटेस्ट के चलते अंतरराष्ट्रीय सुर्खियां बटोरी थीं. कंगना के इस बयान को लेकर CISF की महिला जवान भड़की हुई थी. चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर कंगना से बदसलूकी का वीडियो सामने आया था, इसमें CISF की यह जवान कहती नजर आ रही है कि 'इसने बोला था किसान आंदोलन में 100-100 रुपये में महिलाएं बैठती थीं. वहां मेरी मां भी थी'. राहुल गांधी ने भाजपा पर लगाया शेयर बाजार में हेराफेरी का आरोप, बताया देश का सबसे बड़ा घोटाला उत्तर भारत में भीषण गर्मी का कहर जारी, यूपी के कुछ क्षेत्रों में राहत की उम्मीद बिहार के गया जिले में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत

न्यूज़ ट्रॅक लाइव 7 Jun 2024 10:05 am