SENSEX
NIFTY
GOLD
USD/INR

Weather

9    C

डिजिटल समाचार स्रोत

9% की गिरावट और फिर जबरदस्त उछाल: क्या सोने के बाजार में आई यह उथल-पुथल किसी बड़े तूफान का संकेत है?

वैश्विक बाजारों में बड़ी हलचल के बीच सोने की कीमतों में मिनटों के भीतर 9% की ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई, जिससे 3.4 ट्रिलियन डॉलर का मूल्य मिट गया। चांदी, शेयर बाजार और क्रिप्टो पर भी असर पड़ा, हालांकि दिन के अंत तक आंशिक रिकवरी देखने को मिली।

प्रातःकाल 30 Jan 2026 6:59 am

क्रिप्टो करंसी में 4.5 करोड़ की ठगी एड्रेस बदल निवेशकों के पैसे उड़ाए

क्रिप्टो करंसी में मोटा मुनाफा कमाने का सपना दिखाकर 4 करोड़ रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। खन्‍ना साइबर क्राइम पुलिस ने उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि उसने निवेश करवाने के बाद जानबूझकर डिजिटल टोकन का कॉन्ट्रैक्ट एड्रेस बदल दिया, जिससे निवेशकों के पैसे बेकार हो गए। शिकायतकर्ता संदीप कुमार, कपड़ा व्यापारी खन्ना ने पुलिस को बताया कि करीब एक साल पहले उसकी मुलाकात गुरबचन सिंह नाम के व्यक्ति से हुई। गुरबचन ने खुद को नई क्रिप्टो करंसी “केरा टोकन” का मालिक बताया। उसने कहा, अभी इसकी कीमत 2–3 सेंट है, लेकिन टोकन कभी लॉन्च ही नहीं हुआ। लॉन्च होने के बाद यह 50 सेंट तक पहुंच जाएगी। भरोसा दिलाकर उसने संदीप और उसके दोस्तों से करीब 1 करोड़ रुपए निवेश करवा लिए। काम की बात- मुकेश चौधरी, साइबर एक्सपर्ट {किसी भी क्रिप्टो प्रोजेक्ट में निवेश से पहले उसकी आधिकारिक वेबसाइट, टीम डिटेल, ब्लॉक-चेन कॉन्ट्रैक्ट स्वतंत्र रूप से वेरिफाई करें। {केवल टेलीग्राम, व्हाट्सऐप या निजी मीटिंग के भरोसे निवेश न करें, लिखित और सत्यापित दस्तावेज जरूरी होते हैं। {कॉन्ट्रैक्ट एड्रेस खुद आधिकारिक सोर्स से कॉपी करें, किसी व्यक्ति द्वारा भेजे गए एड्रेस पर सीधे पैसा ट्रांसफर न करें। {गारंटेड रिटर्न, तय तारीख पर कीमत कई गुना बढ़ने जैसे दावे अक्सर स्कैम होते हैं, ऐसे वादों से तुरंत सतर्क हो जाएं। {किसी भी प्लेटफॉर्म या ऐप में निवेश से पहले उसकी कानूनी स्थिति- रेगुलेटरी रजिस्ट्रेशन जांचें। 6. संदेह हो तो 1930 पर शिकायत दें। ऐप व ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से होता था लेन-देन लेन-देन एक ऐप और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर होता था, जहां आरोपी खुद एक “कॉन्ट्रैक्ट एड्रेस” देता था। क्रिप्टो दुनिया में हर टोकन का एक डिजिटल एड्रेस होता है। यही उसकी असली पहचान होती है। अगर यह एड्रेस बदल जाए तो पुराने टोकन बेकार हो सकते हैं। संदीप के मुताबिक 22 जुलाई 2025 को आरोपी ने बिना बताए टोकन का कॉन्ट्रैक्ट एड्रेस बदल दिया। जैसे ही एड्रेस बदला, पहले खरीदे गए सारे टोकन की कीमत शून्य हो गई। न वे बिक सकते थे, न ट्रांसफर। यानी स्क्रीन पर पैसे दिख रहे थे, लेकिन असल में उनकी कोई कीमत नहीं बची। झांसे में आने वालों की संख्या 100 के करीब आरोपी ने मई 2025 में “हेल्डर” नाम से एक नई क्रिप्टो करंसी लॉन्च करने की बात कही। फिर से बड़े मुनाफे का लालच देकर संदीप और उसके साथियों से लगभग 1.5 करोड़ रुपए और लगवा लिए गए। इसके बाद भी आरोपी ने पीड़ितों को झांसा दिया कि वह नई कंपनी में पैसा लगाने पर पुराना नुकसान भी पूरा कर देगा। इस झांसे में करीब 100 लोगों ने मिलकर लगभग 2 करोड़ रुपए और लगाए। उसने कुछ समय बाद उनके अकाउंट बंद कर दिए। फोन उठाना भी बंद कर दिया। शिकायत में कहा गया कि आरोपी टेलीग्राम ऐप से बात करता था और अब विदेश भागने की धमकियां दे रहा है। पुलिस को चैट के स्क्रीनशॉट, ट्रांजक्शन डिटेल और अन्य डिजिटल सबूत दिए गए हैं। डीएसपी (डी) की जांच के बाद एसएसपी खन्‍ना की मंजूरी से बुलंदशहर (यूपी) के आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

दैनिक भास्कर 30 Jan 2026 4:32 am

इकोनॉमिक सर्वे के बाद कैसे रहे शेयर बाजार, डॉलर के मुकाबले रुपये का क्या रहा हाल? यहां जानें सबकुछ

Economic Survey 2026: 29 जनवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इकोनॉमिक सर्वे पेश किया. वहीं, एक फरवरी दिन रविवार को वह देश का बजट पेश करेंगी. इस बीच शेयर बाजार में जहां तेजी दिखी है. वहीं डॉलर के मुकाबले रुपये ने चिंता बढ़ा दी है.

ज़ी न्यूज़ 29 Jan 2026 6:16 pm

Share Bazaar में आई तेजी, Sensex 222 अंक उछला, Nifty भी 25400 के पार

Share Market Update News : भारतीय शेयर बाजार में आज तेजी दिखाई दी। कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 221 अंक की बढ़त के साथ 82,566.37 अंकों के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 76 अंक चढ़कर ...

ज़ी न्यूज़ 29 Jan 2026 4:59 pm

नोएडा में फार्मा कंपनी करेगी 587 करोड़ का निवेश:2900 लोगों को मिलेगा रोजगार, बनेंगे कैंसर जांच के उपकरण

यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) के मेडिकल डिवाइस पार्क प्रोजेक्ट को बड़ी औद्योगिक सफलता मिली है। प्राधिकरण ने सेक्टर-28 स्थित मेडिकल डिवाइस पार्क में शुक्रा फार्मास्युटिकल्स को 10 एकड़ जमीन आवंटित करने के लिए लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) जारी कर दिया है। इस प्रोजेक्ट में 587 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है, जिससे 900 से अधिक प्रत्यक्ष और करीब 2,000 अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे। प्राधिकरण के अनुसार, यूनिट में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी और स्किल डेवलपमेंट पर खास जोर रहेगा। इससे न केवल आयात पर निर्भरता घटेगी, बल्कि देश को किफायती और विश्वस्तरीय मेडिकल डिवाइस उपलब्ध हो सकेंगे। YEIDA CEO की मौजूदगी में सौंपा गया LoILoI सौंपे जाने के दौरान YEIDA के सीईओ राकेश कुमार सिंह, एसीईओ शैलेन्द्र भाटिया समेत प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। वहीं, शुक्रा फार्मास्युटिकल्स की ओर से ग्रुप सीईओ और ग्लोबल हेड डॉ. मीनाक्षी लाते, सीओओ गौरव शोकीन, वाइस प्रेसिडेंट अनिल कुमार वर्मा और बिजनेस यूनिट हेड कामिनी भारती उपस्थित रहीं। कैंसर के अत्याधुनिक इलाज पर रहेगा फोकसअधिकारियों के मुताबिक, शुक्रा फार्मास्युटिकल्स यहां एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित करेगी, जिसमें हाई-एंड और लाइफ-सेविंग मेडिकल टेक्नोलॉजी से संबंधित उपकरणों का निर्माण होगा। इस परियोजना का सबसे अहम हिस्सा बोरॉन न्यूट्रॉन कैप्चर थेरेपी (BNCT) का उत्पादन होगा, जिसे जटिल कैंसर मामलों के इलाज के लिए दुनिया की सबसे उन्नत तकनीकों में गिना जाता है। रेडियोलॉजी से लेकर कार्डियक इम्प्लांट तक उत्पादनप्रस्तावित इकाई में सीटी स्कैनर, एमआरआई सिस्टम, पीईटी स्कैनर, एक्स-रे मशीन और अल्ट्रासाउंड उपकरण जैसे रेडियोलॉजी व इमेजिंग उपकरण बनाए जाएंगे। इसके अलावा एनेस्थीसिया सिस्टम और आईसीयू व ऑपरेशन थिएटर के लिए जरूरी रेस्पिरेटरी केयर सॉल्यूशंस का भी निर्माण होगा। कार्डियक केयर को मजबूत करने के लिए यहां हार्ट वाल्व, स्टेंट और लेफ्ट वेंट्रिकुलर असिस्ट डिवाइस (LVAD) जैसे अत्याधुनिक कार्डियक इम्प्लांट भी तैयार किए जाएंगे। साथ ही वेंटिलेटर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का उत्पादन कर देश की रेस्पिरेटरी केयर क्षमता को मजबूती दी जाएगी। मेडिकल रोबोटिक्स और डायग्नोस्टिक में नई पहलपरियोजना में मेडिकल रोबोटिक्स भी बड़ा फोकस एरिया होगा। यहां सॉफ्ट टिश्यू सर्जरी, ऑर्थोपेडिक, डेंटल और न्यूरो-स्पाइन सर्जरी के लिए रोबोटिक सिस्टम विकसित किए जाएंगे। इसके साथ ही इन-विट्रो डायग्नोस्टिक डिवाइस, प्वाइंट ऑफ केयर टेस्टिंग और एडवांस एनालाइजर भी बनाए जाएंगे।

दैनिक भास्कर 29 Jan 2026 6:30 am

कलेक्टर गाइडलाइन:न मास्टर प्लान, न निवेश क्षेत्र; रजिस्ट्री के आधार पर प्रॉपर्टी रेट बढ़ाने की तैयारी

भोपाल समेत प्रदेशभर में कलेक्टर गाइडलाइन बढ़ाने की कवायद शुरू हो चुकी है। पंजीयन विभाग ने नई गाइडलाइन तैयार करने के लिए 1 अप्रैल से दिसंबर 2025 के बीच हुई रजिस्ट्रियों का डाटा एनालिसिस शुरू कर दिया है। इसी डाटा को आधार बनाकर आने वाले समय में प्रॉपर्टी की नई सरकारी दरें तय की जाएंगी। भोपाल में 8 माह की रजिस्ट्रियों के एनालिसिस में सामने आया है कि 2881 लोकेशन में से 1580 (54.8%) लोकेशन पर प्रॉपर्टी सौदे कलेक्टर गाइडलाइन से ज्यादा रेट पर दर्ज किए गए। यानी आधे से ज्यादा मामलों में खरीदारों ने सौदे की असल बाजार कीमत को ही रजिस्ट्री में दर्ज कराया और उसी पर स्टांप ड्यूटी चुकाई। लेकिन हर बार की तरह इस बार भी हायर रेट को आधार कलेक्टर गाइडलाइन बढ़ाने की तैयारी है। ऐसे में सवाल है कि सिर्फ हायर रेट वाले इलाकों को देखकर कलेक्टर गाइडलाइन ज्यादा बढ़ाई गई, तो खरीदारों पर अतिरिक्त बोझ पड़ सकता है। हायर रेट पर रजिस्ट्री के 3 कारणपहला- बैंक लोन। बैंक रजिस्ट्री वैल्यू के आधार पर ही लोन देते हैं। खरीदार पूरी कीमत दिखा रहे हैं।दूसरा- कई इलाकों में कृषि भूमि की गाइडलाइन दर कम है। उन्हीं जगहों पर प्लॉट और रिहायशी प्रॉपर्टी महंगी है।तीसरा- कमर्शियल गतिविधियों का तेजी से बढ़ना। डेढ़ साल में भोपाल की करीब 33% लोकेशन कमर्शियल गतिविधियों से जुड़ चुकी हैं। 35% रजिस्ट्री वैध कॉलोनियों में, अवैध कॉलोनियां ज्यादा, इसी दबाव में बढ़ते जा रहे प्रॉपर्टी रेट 1️⃣. भोपाल में न कोई नया मास्टर प्लान आया है, न निवेश क्षेत्र बढ़े हैं। न ऐसे नए रोजगार पैदा हुए हैं, जिनसे रियल एस्टेट में मांग अचानक बढ़नी चाहिए। इसके बावजूद प्रॉपर्टी के दाम लगातार ऊपर जा रहे हैं।2️⃣. हर बार कलेक्टर गाइडलाइन तय करते समय हायर रेट पर हुई रजिस्ट्रियों के आंकड़े सामने रख दिए जाते हैं। यह मान लिया जाता है कि पूरे शहर में प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त इसी रेट पर हो रही है। हायर रेट वाली रजिस्ट्रियों का प्रतिशत दिखाकर नए रेट तय कर दिए जाते हैं। अगर इसी आधार पर दरें तय की जा रही हैं, तो जहां गाइडलाइन रेट पर रजिस्ट्री हो रही है, वहां रेट कम करने पर भी विचार होना चाहिए।3️⃣. शहर में सिर्फ 33% से ज्यादा रजिस्ट्रियां वैध कॉलोनियों में हो रही हैं, जबकि बाकी रजिस्ट्रियां अवैध कॉलोनियों से जुड़ी रहती हैं। दूसरी तरफ, नया मास्टर प्लान न आने और टीएंडसीपी द्वारा निवेश क्षेत्र नहीं बढ़ाए जाने के कारण कॉलोनाइजर और डेवलपर्स नए वैध प्रोजेक्ट नहीं ला पा रहे हैं। मजबूरी में सीमित इलाकों में ही प्रोजेक्ट लाने पड़ते हैं। इसी सीमित क्षेत्र में जमीन के दाम सबसे ज्यादा बढ़ जाते हैं। उसका असर पूरे बाजार पर पड़ता है।4️⃣. कलेक्टर गाइडलाइन बनाना किसी एक्ट में सीधे तौर पर शामिल नहीं है। यह मूल्यांकन के सिद्धांतों के आधार पर तय की जाती है। साल 2000 के बाद कलेक्टर गाइडलाइन की दरें तेजी से बढ़ाई गई हैं और अब उसी का असर बाजार में साफ दिखाई दे रहा है। यही वजह है कि शहर में प्रॉपर्टी के दाम आसमान छूते नजर आ रहे हैं। भास्कर एक्सपर्ट : मनोज मीक, अध्यक्ष, क्रेडाई भोपाल

दैनिक भास्कर 29 Jan 2026 4:49 am

Mainboard IPO 2026: भारत-ईयू एफटीए के बाद स्टॉक मार्केट में उछाल, नए साल में अब तक लिस्ट हुई कंपनियों के शेयरों के क्या हैं हाल

Share Market: बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुए. मार्केट के दोनों इंडेक्स यानी कि Sensex और Nifty50 में तेजी दिखी. 28 जनवरी को बाजार बंद के दौरान Sensex में 487.20 अंकों की बढ़त दिखी और यह हरे निशान में 0.60 फीसदी के उछाल के साथ 82,344.68 पर कारोबार करते हुए दिखा.

ज़ी न्यूज़ 28 Jan 2026 8:54 pm

सोने की कीमतों में 'ऐतिहासिक' उछाल: 1.67 लाख के पार पहुंचा 24 कैरेट गोल्ड; निवेशकों और आम जनता में मची खलबली

सोने के दाम ने तोड़े सभी रिकॉर्ड! 28 जनवरी 2026 को भारत में 24 कैरेट गोल्ड ₹1,67,000 प्रति 10 ग्राम के पार। 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने की कीमतों में भी भारी उछाल। वैश्विक संकट और डॉलर की कमजोरी के बीच आखिर क्यों लगी सोने में आग? पढ़ें आज की लेटेस्ट रेट लिस्ट और बाजार विशेषज्ञों की राय।

प्रातःकाल 28 Jan 2026 5:34 pm

India-EU FTA: बड़ी ट्रेड डील के मुहाने पर भारत; लेकिन इन दो सेक्टर्स के लिए बढ़ी टेंशन

भारत और यूरोपीय यूनियन के बीच ऐतिहासिक 'मदर ऑफ ऑल डील्स' संपन्न। 110% से घटकर 10% हुई विदेशी कारों पर ड्यूटी, वाइन और स्पिरिट्स भी होंगे सस्ते। टाटा, महिंद्रा और घरेलू शराब कंपनियों के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा की शुरुआत। सीफूड और फुटवियर एक्सपोर्ट को मिलेगा बढ़ावा। जानें, इस मेगा ट्रेड डील से आपके बजट और शेयर बाजार पर क्या असर पड़ेगा।

प्रातःकाल 28 Jan 2026 5:10 pm

Budget से पहले Share Bazaar में तेजी, Sensex 487 अंक उछला, Nifty भी 25340 के पार

Share Market Update News : भारत और यूरोपियन यूनियन (EU) के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के चलते आज लगातार दूसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। केंद्रीय बजट से पहले शेयर कारोबारी सत्र में आज सेंसेक्‍स में 487.20 अंकों की तेजी रही ...

वेब दुनिया 28 Jan 2026 4:47 pm

पहली बार रविवार को पेश होगा बजट, शेयर बाजार भी खुलेंगे

Union Budget : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ संसद का बजट सत्र शुरू हो गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को सुबह 11 बजे आम बजट पेश करेंगी। भारत के इतिहास में पहली बार बजट रविवार को पेश होगा। इस दिन बीएसई और एनएसई में शेयर ...

वेब दुनिया 28 Jan 2026 1:07 pm

शेयर बाजार की नजर आज इन दिग्गज शेयरों पर

28 जनवरी को शेयर बाजार में वेदांता, हिंदुस्तान जिंक, एलएंडटी, मारुति, वोडाफोन आइडिया, कोचीन शिपयार्ड और अन्य प्रमुख स्टॉक्स पर निवेशकों की नजर। जानिए किन सेक्टरों में दिखेगी हलचल और बाजार की संभावित दिशा।

प्रातःकाल 28 Jan 2026 9:16 am

बाजार का नया जोश: 28 जनवरी 2026 के लिए टॉप स्टॉक्स और निवेश रणनीति; जानें विशेषज्ञों की पसंद

शेयर बाजार आज: 28 जनवरी 2026 के लिए टॉप स्टॉक्स की सूची जारी। चेन्नई पेट्रोलियम, PNB और ऑयल इंडिया जैसे शेयरों में दिखी बड़ी बढ़त की संभावना। भारत-EU ट्रेड डील और Q3 नतीजों के बीच निफ्टी और सेंसेक्स की क्या होगी चाल? जानें विशेषज्ञों की सलाह और निवेश की पूरी रणनीति इस विस्तृत रिपोर्ट में।

प्रातःकाल 28 Jan 2026 8:59 am

भेल का दावा- 350 करोड़ का टर्नओवर पहुंचा:हबीबगंज क्लस्टर में 200 करोड़ निवेश की संभावना

भेल भोपाल ने दावा किया है कि हबीबगंज क्षेत्र में सालों पहले बने एमएसमई क्लस्टर से 180 करोड़ निर्यात के साथ-साथ 350 करोड़ टर्नओवर पहुंच चुका है। साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी का दावा है कि इस क्षेत्र में भविष्य में 200 करोड़ और निवेश आ सकता है। हालांकि, ये क्लस्टर न तो राज्य, न ही केंद्र की एमएसएमई क्लस्टर लिस्ट में शामिल है। भेल भोपाल द्वारा मंगलवार को जारी आधिकारिक जानकारी के मुताबिक सालों से आईएसबीटी क्षेत्र में स्थापित इस क्लस्टर में 14 एमएसएमई इकाइयां मौजूद हैं और 5 हजार से अधिक परिवारों के लिए रोजगार भी मिल रहा है। प्रेसिजन मैन्युफैक्चरिंग, फैब्रिकेशन, कंपोनेंट प्रोडक्शन और इंजीनियरिंग सेवाओं सहित कई क्षेत्रों में काम हो रहा है। ये उत्पादन से देश के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों-पावर जेनरेशन इंफ्रास्ट्रक्चर, रेलवे, रक्षा उपकरण और हेवी इंजीनियरिंग एप्लिकेशन्स- को मदद कर रहे हैं। इस क्लस्टर से देश में सप्लाई के साथ-साथ यूरोप, मध्य पूर्व और दक्षिण-पूर्व एशिया की अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को सेवाएं दी जा रही हैं। विस्तार, ग्रीन मैन्युफैक्चरिंग और ऑटोमेशन से 200 करोड़ का निवेश आने की संभावना है। कानूनी विवाद, MSME में मर्जर का भी था प्रस्ताव लगभग 50 साल पहले स्थापित क्लस्टर में जमीन का विवाद कोर्ट में लंबित है। भेल ने जब जमीन वापस मांगी तो यहां के उद्योगपति 1985 में कोर्ट चले गए थे। बीते साल ये प्रस्ताव भी बना था कि इस क्लस्टर को एमएसएमई विभाग में मर्ज कर दिया जाए पर मामला कोर्ट में होने के कारण अब तक मामला आगे नहीं बढ़ सका है। भेल के भी एक वरिष्ठ अधिकारी ने भी कहा कि लंबे समय से जमीन से जुड़े विवाद कई सालों से रहे हैं। भोपाल में जमीन की कमी के बीच यहां काफी संभावनाएं हैं।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 4:52 am

पीएसीएल निवेश घोटाला:जयपुर व लुधियाना में 1986 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी अटैच

लुधियाना | चर्चित पर्ल एग्रोटेक कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएसीएल) निवेश घोटाले में ईडी ने फिर जयपुर (राजस्थान) और लुधियाना में पीएसीएल से जुड़ी 1986.48 करोड़ की संपत्तियों को अस्थायी रूप से अटैच किया है। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम के तहत दिल्ली जोनल ऑफिस-2 ने की है। ईडी के अनुसार, ये संपत्तियां जयपुर और लुधियाना में 37 लोकेशन पर हैं, जिनमें महंगी जमीन और अन्य अचल संपत्तियां शामिल हैं। जांच में सामने आया कि पीएसीएल ने देश में लोगों से कृषि भूमि विकास के नाम पर निवेश जुटाया, पर न निवेशकों को जमीन दी और न ही उनकी रकम लौटाई गई। अब जांच पूरी होने तक संपत्तियों की खरीद-फरोख्त या ट्रांसफर पर रोक लगा दी गई है।

दैनिक भास्कर 28 Jan 2026 4:00 am

कारोबारी से निवेश के नाम पर 96.64 लाख की ठगी:गोंडा में दो आरोपियों पर केस दर्ज, 15% मासिक रिटर्न का झांसा देकर ठगी करने का आरोप

गोंडा में साइबर अपराधियों ने एक जमीन कारोबारी से निवेश के नाम पर 96 लाख 64 हजार रुपए की ठगी कर ली। यह धोखाधड़ी वर्ष 2021 से अब तक अलग-अलग चरणों में की गई। मामले में नवाबगंज थाना क्षेत्र के अशोकपुर निवासी सुरेंद्र कुमार ने साइबर थाना गोंडा में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित सुरेंद्र कुमार, जो लखनऊ और बाराबंकी में प्रॉपर्टी का कारोबार करते हैं, ने बताया कि उनकी मुलाकात प्रयागराज निवासी नीरज सिंह और मोहम्मद अख्तर से हुई थी। आरोपियों ने उन्हें ट्रेडिंग में निवेश पर हर महीने 15 प्रतिशत निश्चित मुनाफा और जरूरत पड़ने पर मूलधन वापस करने का लालच दिया। कंपनियों के खातों का उपयोग आरोपियों के झांसे में आकर सुरेंद्र कुमार ने अगस्त और सितंबर 2021 के बीच अलग-अलग बैंक खातों (HDFC, ICICI और INDUSIND) में 76 लाख 64 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। रकम जमा कराने के लिए ठगों ने MVB Communication, Totemom Pvt Ltd और Stolex Pvt Ltd नामक कंपनियों के खातों का उपयोग किया। कुछ समय बाद पीड़ित को जानकारी मिली कि उसका पैसा भारत में अवैध फॉरेक्स ट्रेडिंग में लगाया जा रहा है। जब उन्होंने रकम वापस मांगी, तो आरोपियों ने डराया कि पैसा डूब सकता है, लेकिन यदि वे ‘Wealtheream’ (वेलथीरियम) नामक नए कॉइन में निवेश करें, तो पिछला नुकसान रिकवर हो जाएगा। पुराना पैसा निकालने की उम्मीद में पीड़ित ने 20 लाख रुपए नकद और दे दिए। जिससे कुल ठगी की रकम 96 लाख 64 हजार रुपए तक पहुंच गई। फर्जी ट्रेडिंग ऐप और वेबसाइट के जरिए लोगों से ठग पीड़ित के अनुसार, आरोपियों ने उन्हें weatherum.io, Octa और Exness.com जैसी वेबसाइटों और MT4 (MetaTrader-4) के लिंक उपलब्ध कराए, जहां स्क्रीन पर मुनाफे का फर्जी आंकड़ा दिखाया जाता था। अब आरोपियों ने अपने मोबाइल फोन बंद कर लिए हैं और संपर्क पूरी तरह तोड़ दिया है। पीड़ित को आशंका है कि यह एक संगठित साइबर गिरोह है, जो फर्जी ट्रेडिंग ऐप और वेबसाइट के जरिए लोगों को ठग रहा है। इस मामले में साइबर थाना गोंडा पुलिस ने नीरज सिंह और मोहम्मद अख्तर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर थाना प्रभारी सत्य प्रकाश यादव ने बताया कि बैंक ट्रांजेक्शन और तकनीकी साक्ष्यों की जांच की जा रही है और जल्द ही इस मामले में बड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अत्यधिक मुनाफे के लालच में किसी भी अनधिकृत ऐप, फॉरेक्स या क्रिप्टो स्कीम में निवेश न करें। ऐसी योजनाएं अक्सर साइबर फ्रॉड का हिस्सा होती हैं।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 10:29 pm

दावोस में टीम योगी की बड़ी उपलब्धि, मिले लगभग 3 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव

स्विट्ज़रलैंड के दावोस में 19 से 23 जनवरी 2026 तक आयोजित 56वें विश्व आर्थिक मंच (वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम) की वार्षिक बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ी उपलब्धि दर्ज करते हुए लगभग ₹3 लाख करोड़ (2.92 करोड़ से अधिक) के निवेश प्रस्ताव (एमओयू) सुनिश्चित ...

वेब दुनिया 27 Jan 2026 8:04 pm

अलफलाह यूनिवर्सिटी की डॉक्टर समेत चार के साथ साइबर ठगी:फरीदाबाद में फर्जी चालान-शेयर के नाम पर कराया निवेश, मुनाफे का दिया लालच

फरीदाबाद जिले के धौज स्थित अलफलाह यूनिवर्सिटी में कार्यरत एक महिला डॉक्टर को फर्जी ट्रैफिक चालान का संदेश भेजकर साइबर ठगों ने ठग लिया। इसके अलावा शेयर मार्केट में निवेश, फर्जी ऐप डाउनलोड और बैंक ऐप अपडेट के नाम पर तीन अन्य लोगों से भी बड़ी रकम हड़प ली गई। साइबर थाना सेंट्रल और एनआईटी थाना पुलिस ने सभी मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। धौज स्थित अलफलाह यूनिवर्सिटी में कार्यरत महिला डॉक्टर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 22 जनवरी को उनके मोबाइल पर एक फर्जी संदेश आया, जिसमें कहा गया कि उन्होंने यातायात नियमों का उल्लंघन किया है और 1000 रुपए का चालान लंबित है। संदेश में दिए गए लिंक के जरिए ठगी संदेश में दिए गए लिंक पर क्लिक करने पर एक पेज खुला, जिसमें स्पीड लिमिट उल्लंघन का चालान दिखाया गया था। डॉक्टर ने अपने पिता के डेबिट कार्ड का विवरण लिंक में भर दिया। इसके बाद लगातार ओटीपी आने लगे और साइबर ठगों ने फोन हैक कर उनके पिता के बैंक खाते से 81 हजार 499 रुपए निकाल लिए। शेयर मार्केट में मुनाफे का दिया लालच वहीं ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-86 स्थित सोरंटो टॉवर ओमेक्स हाईट्स सोसाइटी के रहने वाले एक निजी कंपनी के अधिकारी को शेयर मार्केट में तीन से चार गुना मुनाफे का झांसा देकर करीब 74 लाख रुपए की ठगी का शिकार बनाया गया। निवेश के लिए वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ा पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 19 दिसंबर को उनके मोबाइल पर एक वॉट्सऐप मैसेज आया। मैसेज भेजने वाली महिला ने अपना नाम सानिका गोखले बताया और 22 दिसंबर को उन्हें शेयर मार्केट निवेश से जुड़े एक वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ दिया गया।ग्रुप में एंजल वन वेन गार्ड नाम से एक ऐप डाउनलोड कराया गया, जिसके जरिए स्टॉक्स, प्री-आईपीओ और ब्लॉक डील्स में निवेश कराया गया। 73 लाख 97 हजार 600 रुपए जमा कराए ठगों द्वारा भेजे गए अलग-अलग बैंक खातों में उन्होंने अपनी पत्नी के खाते से कुल 73 लाख 97 हजार 600 रुपए जमा करा दिए। जब मुनाफे की राशि निकालने का प्रयास किया गया तो पैसा नहीं निकला और टैक्स के नाम पर और रकम जमा कराने का दबाव बनाया गया, जिससे ठगी का खुलासा हुआ। अच्छा मुनाफा कमाने का दिया लालच इसी तरह सेक्टर-29 निवासी एक महिला ने शिकायत में बताया कि उन्हें वॉट्सऐप कॉल के जरिए शेयर मार्केट में निवेश कर अच्छा मुनाफा कमाने का लालच दिया गया। ठगों ने उन्हें एक वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़कर एक ऐप डाउनलोड कराया और चैट के जरिए ट्रेडिंग कराई। झांसे में आकर महिला ने 13 ट्रांजैक्शन के माध्यम से अलग-अलग खातों में कुल 1 लाख 29 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए।जिसके बाद धोखाधड़ी का पता चला। पीएनबी ऐप अपडेट करने के नाम पर ठगी एक अन्य मामले में सेक्टर-21बी निवासी व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि 15 दिसंबर को उन्हें नवंबर 2025 का ई-स्टेटमेंट भेजने के नाम पर कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को पीएनबी ऐप से जुड़ा बताते हुए कहा कि ऐप पुराना है और उसे अपडेट करने की जरूरत है। इस दौरान उसने शिकायतकर्ता के डेबिट कार्ड की पूरी जानकारी हासिल कर ली। 1 लाख 7 हजार 900 रुपए निकाल लिए इसके बाद सुबह 11:14 बजे से दोपहर 12:41 बजे के बीच बैंक खाते से करीब 1 लाख 7 हजार 900 रुपए निकाल लिए गए।फरीदाबाद पुलिस के पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताएं कि इन सभी मामलों में साइबर पुलिस टीम काम कर रही है जिन नंबरों से मैसेज या कॉल आई है साइबर टीम उन नंबरों को ट्रेस करने में लगी हुई है। जिन खातों में पैसे ट्रांसफर हुए हैं उनकी भी जांच की जाएगी और ठग आरोपियों को भी जल्द पकड़ा लिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 7:56 pm

योगी सरकार के नेतृत्व में यूपी बना मेडटेक हब, यमुना एक्सप्रेसवे पर 587 करोड़ रुपए का निवेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश को मेडिकल टेक्नोलॉजी का वैश्विक केंद्र बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। इन्वेस्ट यूपी की पहल पर यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) द्वारा मंगलवार को मेडिकल ...

वेब दुनिया 27 Jan 2026 7:50 pm

Share Bazaar में आई तेजी, Sensex 320 अंक उछला, Nifty भी 25170 के पार

Share Market Update News : भारतीय शेयर बाजार में आज के कारोबारी सत्र में उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन भारत-ईयू ट्रेड डील ने बाजार के सेंटीमेंट को बूस्ट करने में अहम भूमिका निभाई। भारत-यूरोपीय संघ ट्रेड के चलते भारतीय शेयर बाजार आज हरे निशान में ...

ज़ी न्यूज़ 27 Jan 2026 5:33 pm

Share Market: भारत-EU ट्रेड डील ने बदला शेयर मार्केट का पूरा गेम, सेंसेक्स 300 चढ़ा और निफ्टी के 25000 के पार

निफ्टी और सेंसेक्स ने मंगलवार यानी 27 जनवरी के ट्रेडिंग सेशन में बहुत अधिक उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार किया है. मार्केट बंदहोने के बादसेंसेक्स 319.78 अंक या 0.39 प्रतिशत बढ़कर 81,857.48 पर और निफ्टी 126.75 अंक या 0.51 प्रतिशत बढ़कर 25,175.40 पर था.

ज़ी न्यूज़ 27 Jan 2026 4:36 pm

बाजार का बिगुल: GIFT Nifty में उछाल के साथ भारतीय बाजारों की शानदार शुरुआत, जानें आज के 5 बड़े वैश्विक संकेत

GIFT Nifty की शानदार बढ़त के साथ भारतीय शेयर बाजार में आज जबरदस्त रिकवरी के संकेत! जानें आज के टॉप वैश्विक क्यूज़ (Global Cues), अमेरिकी बाजार की तेजी और निफ्टी 50 के महत्वपूर्ण सपोर्ट व रेजिस्टेंस लेवल। निवेशकों के लिए आज किन 5 बड़ी खबरों पर नजर रखना जरूरी है? पढ़ें हमारी विशेष मार्केट रिपोर्ट।

प्रातःकाल 27 Jan 2026 10:49 am

टाटा मोटर्स PV शेयर अपडेट: ट्रेडिंग वॉल्यूम में भारी हलचल, बाजार की अनिश्चितता के बीच निवेशकों की सतर्क नजर

टाटा मोटर्स PV शेयर लाइव अपडेट: 27 जनवरी 2026 को ट्रेडिंग वॉल्यूम में दिखी जबरदस्त हलचल। ₹340 के स्तर पर कारोबार करते हुए शेयर ने निवेशकों को किया सतर्क। जानिए वॉल्यूम इनसाइट, तकनीकी विश्लेषण और आगामी तिमाही नतीजों से पहले बाजार के विशेषज्ञों की क्या है राय। शेयर बाजार की इस बड़ी हलचल पर हमारी विशेष विस्तृत रिपोर्ट।

प्रातःकाल 27 Jan 2026 9:57 am

शेयरधारकों के लिए खुशखबरी: इस दिग्गज IT कंपनी ने किया 'बोनस शेयर' का एलान, रिकॉर्ड डेट की घोषणा के साथ बाजार में हलचल

IT सेक्टर की बड़ी कंपनी ने किया शेयरधारकों के लिए बोनस शेयर का एलान! कंपनी ने रिकॉर्ड डेट फिक्स कर दी है, जिससे पात्र निवेशकों को मिलेंगे मुफ्त शेयर। जानिए क्या है बोनस इश्यू का पूरा गणित, रिकॉर्ड डेट की जानकारी और इस कॉर्पोरेट एक्शन का आपके निवेश पर होने वाला असर। शेयर बाजार के निवेशकों के लिए बड़ी खबर और मुनाफे का मौका।

प्रातःकाल 27 Jan 2026 9:13 am

DeFi की दुनिया में $RIVER टोकन का ऐतिहासिक धमाका: $84 के रिकॉर्ड स्तर को छुआ, निवेशकों के बीच भारी हलचल

DeFi बाजार में $RIVER टोकन ने रचा इतिहास! RiverdotInc द्वारा लॉन्च किए गए इस प्रोटोकॉल ने $84 के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर को छूकर सबको चौंका दिया है। इथेरियम और सुई जैसे चेन्स पर क्रॉस-चेन डिपॉजिट की सुविधा देने वाले इस टोकन में निवेश की भारी लहर देखी जा रही है। जानिए इस तेजी के पीछे के तकनीकी कारण और विशेषज्ञों द्वारा जताई जा रही आशंकाओं की पूरी रिपोर्ट।

प्रातःकाल 27 Jan 2026 9:02 am

शेयर बाजार में तेजी की आहट: 'गिफ्ट निफ्टी' के संकेतों से झूम सकते हैं निवेशक, 25,200 के स्तर पर टिकी सबकी नजरें

शेयर बाजार में आज तेजी की उम्मीद! गिफ्ट निफ्टी 105 अंकों की बढ़त के साथ 25,185 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। जानिए आज के लिए निफ्टी के महत्वपूर्ण सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल। क्या निफ्टी 25,230 का आंकड़ा पार कर पाएगा या 24,910 के नीचे दिखेगी मंदी? बाजार विशेषज्ञों की सटीक एनालिसिस और आज की ट्रेडिंग रणनीति पर विशेष रिपोर्ट।

प्रातःकाल 27 Jan 2026 8:37 am

प्रदेश में 4000 मेगावाट की थर्मल पॉवर यूनिट लगेंगी:अनूपपुर में लगेंगे प्लांट, 2030 से होगा बिजली उत्पादन, 60 हजार करोड़ का होगा निवेश

राज्य शासन ने 4000 मेगावाट नई ताप विद्युत परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इसके लिए आज सीएम निवास में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और ऊर्जा विभाग के अफसरों की मौजूदगी में एमओयू साइन किए जाएंगे। अनूपपुर जिले में इन परियोजनाओं की स्थापना एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के माध्यम से की जाएगी। नई ताप विद्युत परियोजनाओं के लिए डीबीएफओओ (Design, Build, Finance, Own Operate) आधार पर प्रतिस्पर्धात्मक टेंडर प्रोसेस कराई गई है। इस प्रक्रिया में कुल 3200 मेगावाट क्षमता के लिए तीन सफल डेवलपर्स का चयन किया गया है। साथ ही शासन की स्वीकृति के अनुसार अतिरिक्त 800 मेगावाट क्षमता का आवंटन भी किया गया है। इसमें मेसर्स हिंदुस्तान थर्मल प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को 800 मेगावाट, मेसर्स टोरेंट पावर लिमिटेड को 1600 मेगावाट तथा मेसर्स अदानी पावर लिमिटेड को 800 मेगावाट क्षमता आवंटित की गई है।ग्रीनफील्ड विकल्प के अंतर्गत अतिरिक्त 800 मेगावाट क्षमता का आवंटन किया गया है। सभी परियोजनाओं के लिए विद्युत आपूर्ति अनुबंध (PSA) संबंधित विकासकर्ताओं द्वारा गठित स्पेशल पर्पस व्हीकल (SPV) के साथ किए गए हैं। प्रस्तावित सभी ताप विद्युत परियोजनाएं प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित की जाएंगी। इन परियोजनाओं के माध्यम से राज्य में लगभग 60 हजार करोड़ रुपए का प्रत्यक्ष निवेश होने की संभावना है। साथ ही करीब 3000 प्रत्यक्ष एवं 5000 अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर बनेंगे। इन परियोजनाओं के पूरा होने के बाद विद्युत आपूर्ति अनुबंधों के अंतर्गत वर्ष 2030 तक बिजली आपूर्ति उपलब्ध होने की संभावना जताई गई है।

दैनिक भास्कर 27 Jan 2026 5:26 am

कपूरथला में निवेश के नाम पर 1 करोड़ की धोखाधड़ी:यूरो कॉइन कंपनी में नाम पर लिए रुपए, जालंधर की दंपती समेत तीन पर FIR

कपूरथला में यूरो कॉइन कंपनी में निवेश के नाम पर एक करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर जालंधर के तीन निवासियों के खिलाफ सिटी थाने में प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है। जांच अधिकारी एएसआई कुलदीप सिंह ने इसकी पुष्टि की। पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कपूरथला के मोहल्ला गोपाल नगर निवासी मोहित शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उनसे यूरो कॉइन कंपनी में निवेश के बहाने एक करोड़ रुपए लिए थे। आरोपियों ने नहीं लौटाए रुपए शिकायत में जालंधर निवासी देवराज सिंह ग्रोवर, उनकी पत्नी पारुल कपूर ग्रोवर निवासी न्यू कलगीधर एवेन्यू, 66 फीट रोड, मीठापुर और रविश कालिया निवासी 951-ए एन्क्लेव को नामजद किया गया है। मोहित शर्मा ने बताया कि आरोपियों ने न तो निवेश पर कोई लाभ दिया और न ही उनकी मूल रकम लौटाई है। पीड़ित की शिकायत और प्रारंभिक जांच के आधार पर, पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की आगे की जांच जारी है।

दैनिक भास्कर 26 Jan 2026 9:32 pm

जामताड़ा में मंत्री डॉ. इरफान का भाजपा पर हमला:कहा- एक आदिवासी मुख्यमंत्री निवेश लाने विदेश गए हैं, जो बीजेपी को रास नहीं आ रहा

जामताड़ा के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 77वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने शहीद बेदी पर माल्यार्पण किया और पुलिस अधीक्षक के साथ परेड का निरीक्षण किया। परेड में कुल 14 प्लाटूनों ने भाग लिया। विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां निकाली गईं, जिनमें वन विभाग की झांकी को प्रथम पुरस्कार मिला। इस दौरान झारखंड आंदोलनकारियों और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को भी सम्मानित किया गया। संबोधन के दौरान मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। कुछ पार्टियां अंग्रेजों से भी खतरनाक: स्वास्थ्य मंत्रीवहीं, मीडिया से बातचीत में उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और कहा कि कुछ पार्टियां अंग्रेजों से भी खतरनाक हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस पार्टी का गठन 1980 में हुआ, वह आज हिंदुस्तान की एकता का प्रमाण पत्र मांग रही है। उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी की 'विनाशकाले विपरीत बुद्धि' हो गई है, उन्होंने झारखंड की नींव खराब की है। कहा कि झारखंड को आगे बढ़ाने के लिए एक आदिवासी मुख्यमंत्री निवेश लाने विदेश गए हैं, जो भाजपा को रास नहीं आ रहा है। वहीं, उन्होंने कहा कि स्वर्गीय शिबू सोरेन को भारत रत्न मिलना चाहिए।

दैनिक भास्कर 26 Jan 2026 7:28 pm

मेरठ में डॉक्टर-व्यापारी समेत 3 से ठगी:साइबर ठगों ने एक करोड़ तीन लाख रुपये हड़पे

मेरठ में साइबर ठगों ने तीन लोगों से एक करोड़ तीन लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। इनमें एक डॉक्टर और एक व्यापारी शामिल हैं। पुलिस ने सभी मामलों में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सभी मामलों की जांच शुरू कर दी है। पहला मामला मेडिकल थाना क्षेत्र के सोमनाथ एन्क्लेव निवासी अंकिता सिंह से जुड़ा है। उन्हें फेसबुक के जरिए शेयर बाजार में निवेश का लालच दिया गया। शुरुआती छोटे मुनाफे के बाद उनसे आईपीओ अलॉटमेंट और ब्रोकरेज शुल्क के नाम पर अलग-अलग किस्तों में 7.60 लाख रुपये जमा कराए गए। पैसे न मिलने पर उन्हें ठगी का एहसास हुआ। दूसरा मामला शास्त्रीनगर सेक्टर-ए निवासी कपड़ा व्यापारी अश्वनी कुमार खुराना का है। उन्हें ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग में भारी मुनाफे का झांसा दिया गया। ठगों ने मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज के नाम से एक फर्जी निवेश प्लेटफॉर्म पर उनका अकाउंट बनवाया। 16 दिसंबर से 24 जनवरी के बीच उनसे करीब 92.83 लाख रुपये का निवेश कराया गया। जब उन्होंने रकम निकालने की कोशिश की, तो उनका अकाउंट बंद मिला। तीसरा मामला एक गैस्ट्रो फिजिशियन से संबंधित है। ठगों ने खुद को सेना का अधिकारी बताकर उन्हें जवानों की मेडिकल जांच कराने का झांसा दिया। बातचीत के दौरान उन्होंने डॉक्टर से बैंक संबंधी जानकारी हासिल कर उनका खाता खाली कर दिया। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने बताया कि सभी मामलों की तकनीकी जांच की जा रही है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी अनजान लिंक, संदिग्ध निवेश योजनाओं या अज्ञात कॉल पर भरोसा न करें।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 10:56 pm

2026 की शुरुआत से अब तक बाजार 4 फीसदी नीचे, एफपीआई ने 36,500 करोड़ रुपए निकाले

इस सप्ताह भारतीय शेयर बाजार में 2.5 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। इसकी मुख्य वजह मुनाफावसूली, विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली और अमेरिका की टैरिफ नीति को लेकर बढ़ी वैश्विक चिंताएं रहीं।

देशबन्धु 25 Jan 2026 9:17 am

निवेश की पुस्तक भारतीय न्याय संहिता की हो रही है सराहना

सिटी रिपोर्टर | शेखपुरा बरबीघा के काशीबीघा निवासी प्रगतिशील किसान बिनोद कुमार सिंह के पुत्र निवेश कश्यप की लिखी पुस्तक भारतीय न्याय संहिता 2023 की पूरे देश में सराहना की जा रही है। यह पुस्तक अंग्रेजी में लिखी गई है जो कुल तीन सौ पन्नों का है। इस पुस्तक में भारत सरकार के 2023 में कानून में किये गये बदलाव का सेक्शन एक से लेकर सेक्शन 358 तक की विस्तृत व्याख्या है। यह किताब वकीलों के साथ ज्युडिश्यरी की तैयारी करने वाले छात्र - छात्राओं के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है। निवेश कश्यप ने दिल्ली विश्वविद्यालय से ही वकालत की पढ़ाई पूरी कर अब लीगल कंटेनशी का काम करते है। निवेश ने अपने दो सहयोगियों बरुण कुमार और अंजली कुमारी के साथ मिलकर लिखी है। निवेश ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पटना जाकर बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिंहा को भी पुस्तक सौंपी है और डिप्टी सीएम ने भी इस पुस्तक की जमकर सराहना की है।

दैनिक भास्कर 25 Jan 2026 4:00 am

बरगद मंथन में उद्यमिता, निवेश और मूल्यों पर विमर्श:देवरिया में जागृति उद्यम केंद्र, बरपार में दो दिवसीय कार्यक्रम संपन्न

देवरिया के बरपार स्थित जागृति उद्यम केंद्र में 'कौन बनेगा बरगद' पहल के तहत आयोजित दो दिवसीय 'बरगद मंथन' कार्यक्रम संपन्न हो गया। इस आयोजन में देश भर से उद्यमी, मेंटर्स, निवेशक और उद्यमिता विशेषज्ञ शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत 'बरगदवाणी' सत्र से हुई, जिसमें जागृति उद्यम केंद्र परिसर में स्थित लगभग 300 वर्ष पुराने बरगद वृक्ष की यात्रा साझा की गई। यह वृक्ष गहरी जड़ों, धैर्य और दीर्घकालिक विकास के दर्शन का प्रतीक है। इसी विचारधारा के अनुरूप, जागृति उद्यमों को बीज से वृक्ष बनने की यात्रा में मार्गदर्शन प्रदान कर रही है। जागृति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशुतोष कुमार ने 'कौन बनेगा बरगद' की परिकल्पना से लेकर 'बरगद मंथन' तक की यात्रा पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह पहल पूर्वांचल जैसे क्षेत्रों से उभरते उद्यमों के लिए एक दीर्घकालिक संस्थागत मंच है, जिसका उद्देश्य उन्हें निवेश-योग्य और टिकाऊ बनाना है। जागृति के चेयरमैन शरत बंसल ने उद्यमिता के मूल सिद्धांतों, मजबूत व्यावसायिक आधार और अनुशासित सोच पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जागृति का लक्ष्य अल्पकालिक सफलता नहीं, बल्कि दीर्घकाल तक समाज में सकारात्मक प्रभाव छोड़ने वाले उद्यमों का निर्माण करना है। वहीं, वाइस चेयरमैन अश्विन नायक ने उद्यमिता में मानवीय मूल्यों, नेतृत्व और सामाजिक उत्तरदायित्व को महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम के दूसरे दिन 'बरगद विमर्श' सत्र का आयोजन हुआ, जिसमें उद्यमिता, वित्त, रणनीति, स्थिरता और ग्रामीण नवाचार से जुड़े विशेषज्ञों ने अपने अनुभव साझा किए। इस सत्र का संचालन आशुतोष कुमार ने किया। वक्ताओं ने उद्यमियों को दीर्घकालिक दृष्टि, वित्तीय अनुशासन और बाजार की गहरी समझ विकसित करने की सलाह दी। जागृति के संस्थापक शशांक मणि ने कहा कि जैसे एक छोटा बीज समय के साथ विशाल बरगद बनता है, वैसे ही जागृति का प्रयास स्थानीय उद्यमियों को मजबूत जड़ों और स्पष्ट दृष्टि के साथ आगे बढ़ाने का है। कार्यक्रम का समापन इन्क्यूबेशन डायरेक्टर विश्वास पांडेय के संबोधन के साथ हुआ, जिन्होंने दिनभर की गतिविधियों का सार प्रस्तुत किया।

दैनिक भास्कर 24 Jan 2026 2:29 pm

पंजाब में 1003.57 करोड़ का निवेश होगा: संजीव अरोड़ा

पंजाब ने औद्योगिक निवेश के क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। राज्य ने विशेष स्टील निर्माण क्षेत्र में 1003.57 करोड़ रुपए का ग्रीनफील्ड निवेश आकर्षित किया है, जिससे न केवल औद्योगिक ढांचे को मजबूती मिलेगी, बल्कि बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। उद्योग एवं वाणिज्य, निवेश प्रोत्साहन और बिजली मंत्री संजीव अरोड़ा ने कहा कि करीब 2200 करोड़ रुपये के टर्नओवर वाली एआईएसआरएम मल्टी मेटल्स प्राइवेट लिमिटेड (अरोड़ा आयरन ग्रुप) ने लुधियाना जिले के गांव जसपालों, दोराहा-खन्ना रोड पर एक अत्याधुनिक स्टील निर्माण यूनिट स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है। यह प्रोजेक्ट करीब 46 एकड़ क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा और इससे 920 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलने की उम्मीद है।

दैनिक भास्कर 24 Jan 2026 4:00 am

गुजरात में ₹35,000 करोड़ का निवेश करेगी मारुति:​​​​​​​गांधीनगर के खोराज में नया प्लांट लगाएगी, 12 हजार लोगों को नौकरी मिलेगी

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी अब गुजरात में अपनी मौजूदगी और ज्यादा बढ़ाने जा रही है। कंपनी ने राज्य के खोराज (गांधीनगर जिला) में एक नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए गुजरात सरकार के साथ ₹35,000 करोड़ के निवेश का करार किया है। शनिवार को गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और मारुति सुजुकी के एमडी हिताशी ताकेयुची की मौजूदगी में इसका इन्वेस्टमेंट लेटर सौंपा गया। इस नए प्लांट से राज्य में करीब 12,000 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। सालाना 10 लाख कारें बनाने की क्षमता होगी खोराज में बनने वाला यह नया प्लांट 1,750 एकड़ जमीन पर फैला होगा। कंपनी का लक्ष्य है कि यहां हर साल 10 लाख (1 मिलियन) गाड़ियां बनाई जाएं। गुजरात इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (GIDC) इस प्रोजेक्ट के लिए जमीन मुहैया करा रहा है। इस निवेश के साथ ही गुजरात भारत के एक बड़े ऑटोमोबाइल हब के रूप में और मजबूती से उभरेगा। 2031 तक 40 लाख गाड़ियां बनाने का टारगेट मारुति सुजुकी का लक्ष्य साल 2030-31 तक अपनी कुल प्रोडक्शन क्षमता को बढ़ाकर 40 लाख यूनिट सालाना करने का है। फिलहाल कंपनी की क्षमता करीब 24-25 लाख यूनिट के आसपास है। खोराज प्लांट इस विजन को पूरा करने में बड़ी भूमिका निभाएगा। कंपनी ने हाल ही में हरियाणा के खरखोदा में भी अपने नए प्लांट का काम शुरू किया है। 12 हजार डायरेक्ट और लाखों इनडायरेक्ट जॉब्स मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस निवेश का स्वागत करते हुए कहा कि इससे न केवल 12,000 लोगों को सीधा रोजगार मिलेगा, बल्कि आसपास के इलाकों में छोटे और मझोले उद्योगों (MSMEs) को भी बढ़ावा मिलेगा। इससे राज्य में एक पूरा 'ऑटो क्लस्टर' तैयार होगा। डिप्टी सीएम हर्ष संघवी ने भी इसे गुजरात की ग्रोथ स्टोरी के लिए एक गर्व का पल बताया। 2025 में मारुति ने बनाया प्रोडक्शन का रिकॉर्ड कंपनी के लिए पिछला साल काफी शानदार रहा है। साल 2025 में मारुति सुजुकी ने 22.55 लाख से ज्यादा गाड़ियां बनाईं, जो कंपनी के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसमें फ्रोंक्स, बलेनो, स्विफ्ट और डिजायर जैसी कारों का सबसे ज्यादा योगदान रहा। एक्सपोर्ट के मामले में भी कंपनी ने 21% की ग्रोथ दर्ज की है। जापान और भारत की पार्टनरशिप और मजबूत होगी यह प्रोजेक्ट भारत और जापान के बीच औद्योगिक रिश्तों को भी नई ऊंचाई पर ले जाएगा। मारुति सुजुकी के एमडी हिताशी ताकेयुची ने कहा कि गुजरात का इंफ्रास्ट्रक्चर और बिजनेस के अनुकूल माहौल ही वजह है कि कंपनी यहां अपना विस्तार कर रही है। यह प्लांट 'मेक इन इंडिया' और 'मेड फॉर द वर्ल्ड' के सपने को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

दैनिक भास्कर 17 Jan 2026 7:27 pm

देश के लिए फायदेमंद है चाइल्ड केयर में निवेश करना

न्यूयार्क में मेयर का चुनाव जीतने वाले जोहरान ममदानी की जीत का एक बड़ा कारण शहर के सभी बच्चों के लिए राज्य प्रायोजित चाइल्ड केयर की गारंटी देना था।

देशबन्धु 10 Jan 2026 2:30 am

अरशद वारसी पर लगा शेयर मार्केट में बैन, जानिए क्या है मामला

बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी और उनकी पत्नी मारिया गोरेट्टी समेत 57 लोगों पर शेयर बाजार नियामक SEBI ने बैन लगा दिया है। उन्हें 1 साल के लिए सिक्योरिटी मार्केट से प्रतिबंधित कर दिया है। सेबी का कहना है कि ये लोग मार्केट में धोखाधड़ी जैसे कामों में पाए गए।

वेब दुनिया 30 May 2025 12:15 pm

काजोल ने किया रियल एस्टेट में निवेश, खरीदी इतने करोड़ की कमर्शियल प्रॉपर्टी

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है। काजोल भले ही फिल्मों में कम नजर आ‍ती हो, लेकिन वह सुर्खियों में बनी रहती हैं। काजोल ने अब एक्टिंग के साथ-साथ रियल एस्टेट में भी कदम रख दिया है। काजोल ने मुंबई के गोरेगांव वेस्ट ...

वेब दुनिया 12 Mar 2025 4:02 pm

Khatron Ke Khiladi 14 | मुंबई में घर नहीं बल्कि प्रोडक्शन हाउस में निवेश करने की योजना बना रहे हैं Abhishek Kumar, इस टीवी कपल को बताया प्रेरणास्रोत

खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार जिन्होंने बिग बॉस 17 में अपने कार्यकाल से काफी लोकप्रियता हासिल की, अपने आकर्षक व्यक्तित्व से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। विवादित रियलिटी शो में उनकी भागीदारी ने उन्हें स्टार बना दिया और उन्हें रातोंरात सफलता दिलाई। अभिषेक जो वर्तमान में रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 14 में हैं, ने साझा किया कि वह एक प्रोडक्शन हाउस खोलना चाहते हैं। इसे भी पढ़ें: Kartik Aaryan का खुलासा, Pyaar Ka Punchnama की सफलता के बावजूद उनके पास ‘कोई ऑफर नहीं था, कोई पैसा नहीं था ईटाइम्स टीवी के साथ एक इंटरव्यू में, अभिषेक ने खुलासा किया कि वह भविष्य के लिए पैसे बचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता चाहते हैं कि वह मुंबई में एक घर खरीदें, लेकिन वह एक व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। अभिषेक ने कहा कि वह एक उद्यमी बनना चाहते हैं और उनके बड़े सपने हैं जिन्हें वह हासिल करना चाहते हैं। अभिषेक कुमार मुंबई में घर नहीं खरीदना चाहते इंटरव्यू में, अभिषेक ने कहा कि उन्होंने पैसे बर्बाद करना बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह मुंबई में घर नहीं खरीदना चाहते क्योंकि शहर काफी महंगा है और कहा कि किराए पर रहना एक समझदारी भरा फैसला है। उन्होंने यहां तक ​​कहा कि घर खरीदने में बड़ी रकम लगाने और फिर हर महीने लोन के रूप में बैंक को बड़ी EMI चुकाने का कोई मतलब नहीं है। इसे भी पढ़ें: Karan Johar को कोर्ट से मिली राहत, फिल्म Shaadi Ke Director Karan Aur Johar की रिलीज परह लगी रोक अभिषेक ने कहा कि वह अपना पैसा निवेश करना चाहते हैं और उस पर ब्याज पाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह रवि दुबे और सरगुन मेहता की तरह एक प्रोडक्शन हाउस स्थापित करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि उनका परिवार चंडीगढ़ में घर खरीदे, लेकिन मुंबई में नहीं क्योंकि वे वहीं रह सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह पैसे बचाना चाहते हैं और कोई दूसरा व्यवसाय शुरू करने में निवेश कर सकते हैं। KKK 14 की बात करें तो शिल्पा शिंदे शो से बाहर हो गईं। एक यूट्यूब चैनल के अनुसार, सनी वरुण ने बात की, गश्मीर, करणवीर, अदिति और अभिषेक ने निष्कासन स्टंट किया।

प्रभासाक्षी 13 Jun 2024 5:55 pm

कंगना रनौत के किस बयान पर भड़की CISF की महिला जो सरेआम एक्ट्रेस को जड़ दिया थप्पड़, जानिए पूरा मामला

चंडीगढ़: हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी सांसद एवं एक्ट्रेस कंगना रनौत से चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर बदसलूकी के पश्चात् हंगामा मचा हुआ है. दरअसल, 6 जून को कंगना दिल्ली जाने के लिए चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर पहुंची थीं. तभी सिक्योरिटी चेक के पश्चात् CISF की एक महिला जवान कुलविंदर कौर ने उनको थप्पड़ मार दिया. हालांकि CISF की अपराधी महिला कर्मी को निलंबित कर दिया गया है तथा उनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि CISF की जवान ने थप्पड़ क्यों मारा, तो इसका जवाब है कंगना का 4 वर्ष पुराना एक ट्वीट. कंगना रनौत ने इस ट्वीट में 3 कृषि कानूनों के खिलाफ हुए किसान आंदोलन के चलते पंजाब की 80 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला किसान की गलत पहचान करते तथा उन्हें बिलकिस बानो कहा था. कंगना ने जो ट्वीट किया था उसमें एक वृद्ध महिला नजर आ रही थीं, जो भले ही झुककर चल रही थीं, लेकिन उन्होंने किसान आंदोलन का झंडा बुलंद किए हुए था. उनका नाम मोहिंदर कौर था. कंगना ने मोहिंदर कौर की फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा था कि ''हा हा. ये वही दादी हैं जिन्हें टाइम मैगज़ीन की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में सम्मिलित किया गया था.... और ये 100 रुपये में उपलब्ध हैं. हालांकि कंगना रनौत ने बाद में ये ट्वीट डिलीट कर दिया था. बता दें कि कंगना ने जिस बिलकिस बानो का जिक्र किया था, वह 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला हैं तथा उन्होंने दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में CAA प्रोटेस्ट के चलते अंतरराष्ट्रीय सुर्खियां बटोरी थीं. कंगना के इस बयान को लेकर CISF की महिला जवान भड़की हुई थी. चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर कंगना से बदसलूकी का वीडियो सामने आया था, इसमें CISF की यह जवान कहती नजर आ रही है कि 'इसने बोला था किसान आंदोलन में 100-100 रुपये में महिलाएं बैठती थीं. वहां मेरी मां भी थी'. राहुल गांधी ने भाजपा पर लगाया शेयर बाजार में हेराफेरी का आरोप, बताया देश का सबसे बड़ा घोटाला उत्तर भारत में भीषण गर्मी का कहर जारी, यूपी के कुछ क्षेत्रों में राहत की उम्मीद बिहार के गया जिले में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत

न्यूज़ ट्रॅक लाइव 7 Jun 2024 10:05 am