मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान आज विकास की नई ऊंचाइयां छू रहा है। राज्य सरकार आगामी 10 दिसम्बर को प्रवासी राजस्थानी दिवस का भव्य आयोजन करने जा रही है। शर्मा ने विभिन्न राज्यों में पदस्थापित राजस्थानी मूल के अखिल भारतीय एवं विभिन्न केन्द्रीय सेवा अधिकारियों को आगामी प्रवासी राजस्थानी दिवस में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान को निवेश का हब बनाने में इनकी अहम भूमिका है। इन अधिकारियों के अनुभव, सुझाव और संपर्क राज्य की प्रगति के लिए महत्वपूर्ण हैं। शर्मा गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विभिन्न राज्यों में पदस्थापित राजस्थानी मूल के अखिल भारतीय एवं विभिन्न केन्द्रीय सेवा अधिकारियों के साथ प्रवासी राजस्थानी दिवस के संबंध में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। 7 लाख करोड़ रुपए के एमओयू धरातल पर उतरे उन्होंने कहा कि गत वर्ष राज्य सरकार द्वारा राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन किया गया था। इस समिट में 35 लाख करोड़ रुपए के एमओयू किए गए थे, जिनमें से 7 लाख करोड़ रुपए के विभिन्न कार्यों की ग्राउंड ब्रेकिंग की जा चुकी है। शर्मा ने कहा कि प्रवासी राजस्थानियों ने मेहनत और उद्यमशीलता से विश्वपटल पर अपनी पहचान बनाई है।
जापान दौरे के तीसरे दिन CM मान ने भरी पंजाब की झोली, मिला 500 करोड़ रूपये के निवेश का वायदा
CM Bhagwant Mann News: जापान दौरे पर गए पंजाब के सीएम भगवंत राज्य में लगातार निवेश लाने में जुटे हैं. उन्होंने दौरे के तीसरे दिन जापानी उद्यमियों के साथ सम्मेलन में 500 करोड़ रुपये के निवेश का वादा हासिल किया.
मेरठ में 48.73 लाख रुपये की साइबर ठगी:ऑनलाइन निवेश, विदेशी सामान के नाम पर 3 लोग बने शिकार
मेरठ में साइबर ठगों का जाल तेजी से फैल रहा है, जिससे लोग अपनी गाढ़ी कमाई गंवा रहे हैं। लालच में फंसाकर ठग मीठी बातों, मोटे मुनाफे का झांसा और फर्जी विदेशी संपर्कों का इस्तेमाल कर रहे हैं। पुलिस और जागरूकता अभियानों के बावजूद स्थिति गंभीर बनी हुई है, और अब ठगों का निशाना शहरी के साथ-साथ ग्रामीण इलाके भी बन रहे हैं। बृहस्पतिवार को मेरठ साइबर क्राइम थाने में तीन बड़े मामले दर्ज किए गए। इन मामलों में एक महिला सहित तीन लोगों से कुल 48.73 लाख रुपये की ठगी की गई। सभी पीड़ितों को ऑनलाइन निवेश, विदेशी सामान भेजने और शेयर ट्रेडिंग में भारी मुनाफे का लालच देकर ठगा गया। पुलिस इन गिरोहों तक पहुंचने के लिए तकनीकी जांच कर रही है। पहला मामला टीपीनगर के शेखपुरा निवासी मोनी से जुड़ा है। प्लाट बेचने के बाद उनके खाते में 12 लाख रुपये थे। 7 नवंबर को उन्हें एक व्हाट्सऐप कॉल आया, जिसमें ठग ने खुद को इंग्लैंड निवासी बताकर विदेशी सामान भेजने का झांसा दिया। शुरुआत में मना करने के बावजूद, मोनी लालच में आ गईं और 19 नवंबर को बताए गए खाते में 11.55 लाख रुपये भेज दिए। सामान नहीं मिलने और ठग का नंबर बंद होने के बाद उन्होंने साइबर थाने में मामला दर्ज कराया। दूसरा मामला गढ़ रोड स्थित हसनपुर के कदीम निवासी सलाउद्दीन का है। उन्हें आकिब नामक युवक ने 'वेल्थऑनगो' ऐप से जोड़ा और आकर्षक निवेश योजनाएं बताईं। 8 जनवरी से 18 मार्च के बीच सलाउद्दीन और उनकी पत्नी के खातों से 18.55 लाख रुपये ट्रांसफर कराए गए। बाद में ग्रुप बंद कर दिया गया और सभी संबंधित नंबर स्विच ऑफ हो गए। पुलिस ने इस संबंध में भी रिपोर्ट दर्ज कर ली है। तीसरा मामला सरधना के कुलंजन निवासी संदीप कुमार से संबंधित है। एक व्यक्ति ने उन्हें शेयर बाजार में बड़ा मुनाफा दिलाने का वादा किया। आरोपी ने संदीप का डीमैट खाता खुलवाकर 20 से 28 मार्च के बीच उनके खाते से 18.63 लाख रुपये निकाल लिए। आरोपी और ऐप दोनों अचानक बंद हो गए, जिसके बाद संदीप ने साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई।
2015-2025: भारत में उरैनीयम खानों का विस्तार, डेक्कन पठार में निवेश की जरूरत
अप्रैल 2015 से सितंबर 2025 तक भारत में उरैनीयम संसाधनों में 2,17,560 टन की वृद्धि, झारखंड, राजस्थान और कर्नाटक में नए खदानों की पहचान, जबकि मराठवाड़ा और डेक्कन पठार में नई खोज नहीं हुई।
पंजाब CM मान मिशन इन्वेस्टमेंट के लिए जापान में:2 दिन में 900 करोड़ के MOU, आईची स्टील निवेश बढ़ाएगी
पंजाब सीएम मिशन इन्वेस्टमेंट के तहत दस दिन के टूर पर अपनी टीम के साथ जापान गए हैं। विजिट के तीसरे दिन उनकी कई नामी कंपनियों से मीटिंग हुई, जिसमें कंपनियों ने 500 करोड़ रुपए के निवेश का फैसला लिया है। मशहूर स्टील कंपनी आइची स्टील ने पंजाब में वर्धमान स्पेशल स्टील्स के साथ अपना काम और बढ़ाने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री की मौजूदगी में आइची स्टील और वर्धमान स्पेशल स्टील्स ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पंजाब के लिए बहुत बड़ा और खुशी वाला दिन है, क्योंकि टोयोटा की स्टील कंपनी आइची स्टील अब पंजाब में और निवेश करना चाहती है। आइची कंपनी की वर्धमान में पहले से ही करीब 24.9% हिस्सेदारी है, और यह साझेदारी भारत और जापान के बीच मजबूत संबंधों का एक अच्छा उदाहरण है। 13 से 15 को प्रोग्रेसिव पंजाब सम्मेलन सीएम ने आइची स्टील को 13–15 मार्च 2026 को मोहाली स्थित ISB में होने वाले प्रोग्रेसिव पंजाब निवेशक सम्मेलन 2026 में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया। इस सम्मेलन में देश-विदेश की बड़ी कंपनियों को एक मंच पर लाकर नए निवेश और सा झेदारी के अवसर दिए जाएंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि जापान से भी बड़े स्तर पर निवेशक यहां आएंगे। अब दो दिनों में क्या किया, दो प्वाइंटों में जाने 1. यात्रा के दूसरे दिन 3 दिसंबर को पंजाब में उद्योग बढ़ाने के लिए जापान की कंपनी टॉप स्पेशलिटी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड (TSF) ने सरकार के साथ एक समझौता किया। कंपनी अपनी फैक्ट्री बढ़ाने के लिए 400 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। 2. 2 दिसंबर को CM भगवंत सिंह मान ने जापान दौरे पर बड़े उद्योगपतियों को राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने JBIC, Yamaha, Honda और अन्य कंपनियों से मुलाकात की। जापानी कंपनियों ने पंजाब में निवेश में गहरी रुचि दिखाई। इस निवेश से रोजगार और उद्योग दोनों को बढ़ावा मिलेगा। टोक्यो पार्क में श्रद्धांजलि दी।
नोएडा में अब तक का सबसे बड़ा साइबर फ्रॉड सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति से लगभग 12 करोड़ रुपए की ठगी की गई है। सेक्टर-47 निवासी इंद्रपाल चौहान, जो एक इंजीनियर कंसल्टेंट हैं, इस ठगी का शिकार हुए हैं। ठगी की शुरुआत अक्टूबर में हुई। इंद्रपाल के व्हाट्सएप पर 'क्यारा शर्मा' नाम की एक प्रोफाइल से मैसेज आया। इस महिला ने बातचीत शुरू की और इंद्रपाल को निवेश के लिए उकसाया। इंद्रपाल पहले से ही विभिन्न कंपनियों में निवेश करने का काम करते हैं। उस युवती ने निवेश के नाम पर इंद्रपाल को 'SUNDARAN AMC-STAY Positive' और '111 SUNDARAN AMC-INFINITE Possibilities' नामक दो व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा। इन ग्रुप्स में नकली प्रॉफिट के स्क्रीनशॉट दिखाकर उन्हें यह विश्वास दिलाया गया कि यह एक प्रमाणित शेयर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है। शुरुआत में पीड़ित ने 50 हजार रुपए का निवेश किया। ठगों ने उन्हें 9 लाख रुपए का प्रॉफिट आसानी से निकालने दिया, जिससे उनका भरोसा बढ़ गया। इसके बाद, 17 दिनों में 9 ट्रांजैक्शन के माध्यम से कुल 11 करोड़ 99 लाख 50 हजार रुपए कई खातों में ट्रांसफर करवा दिए गए। बाद में, ठगों ने 'EXATO TECHNOLOGIES LTD' के आईपीओ में निवेश के नाम पर उनसे 17 करोड़ रुपए और मांगे। तब पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। इसके बाद पीड़ित ने तत्काल थाना साइबर क्राइम सेक्टर-36 में एफआईआर दर्ज कराई। साइबर थाना पुलिस इस लगभग 12 करोड़ रुपए की ठगी के मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस खातों के विवरण के साथ राशि को फ्रीज कराने का प्रयास कर रही है। एडीसीपी साइबर शैव्या गोयल ने बताया कि एक व्यक्ति के साथ निवेश के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। फिलहाल इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना में जो भी बैंक खाते शामिल पाए गए हैं, उन्हें फ्रीज कर दिया गया है और जल्द ही संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Jio IPO 2026: जियो प्लेटफॉर्म्स के सार्वजनिक निर्गम की तैयारी, मुकेश अंबानी की बड़ी घोषणा
रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स का आईपीओ 2026 की पहली छमाही में सार्वजनिक लिस्टिंग के लिए तैयार। मुकेश अंबानी ने AGM में घोषणा की, कंपनी की उपभोक्ता संख्या 500 मिलियन पार, और विशेषज्ञ इसे भारत के सबसे बड़े आईपीओ में शामिल होने का अनुमान लगा रहे हैं।
क्या छोटे निवेशकों की मुश्किल बढ़ा रहे हैं ओवर वैल्यूड शेयर, किस तरह रहें सावधान?
Over valued shares : नवंबर के अंत में भारतीय शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी जैसे इंडेक्स एक बार फिर ऑल टाइम हाई के करीब पहुंच गए। यह इंडेक्स भले ही उच्चतम स्तर के करीब पहुंच गए हो लेकिन इसमें ट्रेड हो रहे सभी शेयरों का हाल ऐसा नहीं है। इस वजह से ...
Ravelcare Limited IPO : 60% से ऊपर GMP; शेयर बाजार में इस कंपनी की धूम मची
Ravelcare Limited के IPO को बुधवार, 3 दिसंबर को जबरदस्त समर्थन मिला, ग्रे मार्केट में शेयर 60% प्रीमियम पर ट्रेडिंग कर रहे हैं। कंपनी 8 दिसंबर को लिस्ट होने जा रही है और डिजिटल ब्यूटी व पर्सनल केयर में अंतरराष्ट्रीय विस्तार कर रही है।
मीशो का आईपीओ खुला, जानिए प्राइस बैंड, लॉट साइज और GMP
Meesho IPO news in hindi : देश की सबसे बड़ी ई कॉमर्स कंपनियों में से एक मीशो के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त प्रतिसाद मिल रहा है। बुधवार को आईपीओ खुलते ही उसका रिटेल पोर्शन पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया। इस आईपीओ के जरिए Meesho कुल 5,421 करोड़ रुपए जुटा रही है। IPO में 4,250 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और 1,171 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल है। यह इश्यू 3 दिसंबर को खुला और 5 दिसंबर को बंद होगा। कंपनी ने इस इश्यू के लिए शेयर का भाव 105 से 111 रुपए प्रति शेयर तय किया है। ग्रे मार्केट में मीशो का शेयर करीब 51 रुपए यानी करीब 46% के प्रीमियम (GMP) पर चल रहा है। मीशो का लॉट साइज 135 शेयरों का है। इसमें मिनिमम 14685 रुपए निवेश किए जा सकते हैं। आईपीओ में 5 दिसंबर तक निवेश किया जा सकता है। शेयरों का अलॉटमेंट 8 दिसंबर को और लिस्टिंग 10 दिसंबर को BSE-NSE पर होगी। कंपनी आईपीओ से मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर में निवेश, मार्केटिंग और ब्रांडिंग के लिए करेगी। कंपनी अधिग्रहण और अन्य रणनीतिक पहलों के जरिए अपने बिजनेस को बढ़ाने और सामान्य कॉर्पोरेट कामों के लिए भी पैसा खर्च करेगी। edited by : Nrapendra Gupta
$92,000 के ऊपर लौटा बिटकॉइन, जानिए क्यों सतर्क बने हुए हैं निवेशक?
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी 6.8% बढ़कर $92,323 पर पहुंच गई है जबकि दूसरा सबसे बड़ा टोकन इथेरियम 8% से ज्यादा उछलकर कुछ समय के लिए $3,000 से ऊपर चला गया था.
ipo gmp : मीशो को IPO से पहले बड़ा झटका; निवेशकों ने जताया विरोध
ipo gmp : मीशो लिमिटेड को अपने IPO से एक दिन पहले निवेशकों के विरोध का सामना करना पड़ा, क्योंकि कंपनी ने अपनी एंकर बुक का एक चौथाई हिस्सा एसबीआई फंड्स को आवंटित किया। अन्य प्रमुख फंड्स ने आपत्ति जताई, जबकि वैश्विक निवेशक लाइन-अप में बने रहे। कंपनी का लक्ष्य ₹5,420 करोड़ जुटाना है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनके कार्यकाल में देश की अर्थव्यवस्था में अब तक का सबसे बड़ा सुधार हुआ है। उनके अनुसार, अमेरिका में अभी तक लगभग 18 ट्रिलियन डॉलर से अधिक के निवेश की नई घोषणाएं हुई हैं। उन्होंने दावा किया कि महंगाई में कमी आ रही है और टैक्स को लेकर बड़े बदलाव किए गए हैं। यह सब अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के पेशेवरों, कारोबारियों और टेक्नॉलॉजी क्षेत्र के लोगों के लिये खास महत्व रखता है।
2800 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मंजूर
जयपुर | राजस्थान एंटरप्राइजेज सिंगल विंडो इनेबलिंग एंड क्लियरेंस एक्ट, 2011 के तहत गठित स्टेट एम्पावर्ड कमेटी ने मंगलवार को राजस्थान इन्वेस्टमेंट प्रमोशन स्कीम (रिप्स) के तहत कस्टमाइज पैकेज के लिए प्राप्त परियोजनाओं पर चर्चा की। इससे राज्य में 2882.05 करोड़ रुपए के निवेश का रास्ता खुलेगा। कमेटी की 44वीं बैठक मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास की अध्यक्षता में हुई। ये परियोजनाएं टेक्सटाइल, मैन्युफैक्चरिंग, गैस डिस्ट्रीब्यूशन, ऑटोमोबाइल और केमिकल्स सहित कई सेक्टर्स से जुड़ी हैं।
मप्र में निवेश के लिए दो साल में हुई दस इनवेस्टर्स समिट पर सरकार ने 187 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। इसमें सात रीजनल इनवेस्टर्स समिट है, जबकि भोपाल में हुई एक ग्लोबल समिट, उज्जैन की एक स्पिरिचुअल एंड वैलनेस समिट और रतलाम की रीजनल इंडस्ट्री स्किल एंड इंप्लायमेंट कॉन्क्लेव शामिल है। भोपाल में हुए ग्लोबल समिट पर सर्वाधिक 89 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। भाजपा विधायक डॉ. चिंतामणि मालवीय के सवाल पर विभाग ने सदन में यह जानकारी दी। विभाग ने दावा भी किया है कि इन दो सालों में लगभग 14 हजार करोड़ का निवेश आया है और 57 हजार 565 लोगों को रोजगार मिला है। यहां उल्लेखनीय है कि सरकार ने सिर्फ ग्लोबल समिट में ही 30 लाख 77 हजार करोड़ के निवेश प्रस्तावों के मिलने का दावा किया था, लेकिन सदन में काफी कम निवेश का आंकड़ा दिया गया है। एमएसएमई (छोटा निवेश) और एमपीआईडीसी के आंकड़ों को मिला दिया जाए तो 658 इकाइयां (छोटे-बड़े उद्योग) स्थापित हुई हैं। बीजेपी विधायक मालवीय ने सरकार से प्रश्न किया था कि बीते दो सालों में मप्र में कितनी इन्वेस्टर मीट हुईं और इन पर कितना खर्च हुआ। उन्होंने ये भी पूछा था कि इनसे कितने निवेश के प्रस्ताव मिले और कितने लोगों को नए उद्योगों में रोजगार मिला। सरकार की तरफ से लिखित जवाब में दो सालों आंकड़ा दिया गया। इसी में 13 हजार 461 करोड़ निवेश आने की बात कही गई। सभी आयोजनों पर कुल मिलाकर 186.64 करोड़ का खर्च हुआ। आंकड़ों की हकीकत : भोपाल में दो साल में 266 इकाइयां आईं, 7614 लोगों को रोजगार
भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट! निवेशकों के ₹2 लाख करोड़ डूबे, क्या है बड़ी वजह?
BSE सेंसेक्स 504 पॉइंट या 0.59% गिरकर 85,138 पर आ गया है. जबकि निफ्टी 50 144 पॉइंट या 0.55% गिरकर 26,032 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान BSE पर लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹1.82 लाख करोड़ घटकर ₹472.59 लाख करोड़ हो गया.
नोएडा में निवेश के नाम पर एक व्यक्ति से 1.29 करोड़ रुपए ठग लिए। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत की है। पुलिस उन खातों को फ्रीज करा रही है, जिसमें इतनी बड़ी रकम कई बार में ट्रांसफर की गई। ग्रेटर नोएडा के रहने वाले ब्रज पाल सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि करीब एक साल पहले उनके वॉट्सऐप नंबर कथित दिव्या शर्मा नाम की एक युवती का मैसेज आया था। उसने अपने को महिला कारोबारी बताते हुए जिलन एक्सपोर्ट की मालकिन बताया। कंपनी का पता दादर वेस्ट मुंबई बताया। वो अक्सर बातचीत करती थी। एक दिन उसने निवेश और एक्स्ट्रा इनकम के बारे में जानकारी दी। उसने गोल्डन ब्रिज इंवेस्टमेंट कंपनी में निवेश करने की बात की। एक साल तक पैसा किया ट्रांसफर 28 जनवरी 2025 को पहले बार कंपनी में 40 हजार रुपए का निवेश किया। दो दिन में करीब 8 हजार का प्रोफिट हुआ और 48 हजार रुपए बैंक में ट्रांसफर कर दिए गए। विश्वास होने पर 1 फरवरी 2025 से 11 नवंबर 2025 तक अलग-अलग बैंक खातों में करीब 1 करोड़ 24 लाख 44 हजार रुपए फंड ट्रांसफर किया गया। शिकायत में बताया गया कि अप्रैल 2025 तक जौ पैसा निवेश किया गया था। वेबसाइट पर उसका मुनाफा करीब 2.24 करोड़ दिख रहा था। उसे निकालने के लिए एक्सिस मांगा। इनकम टैक्स के मांगे 67.48 लाख ठगों ने 30 प्रतिशत इनकम टैक्स चार्ज मांगा जिसके लिए 67.48 लाख रुपए जमा करा दिए गए। इसके बाद दो से तीन बार और पैसे जमा कराए। लेकिन पैसा निकालने के लिए एक्सिस नहीं दिया गया। इस दौरान कथित दिव्या ने अपना फोन कर लिया। साथ ही सभी संपर्क तोड़ते हुए वॉट्सऐप ग्रुप से बाहर भी कर दिया गया। पीड़ित ने साइबर सेल से शिकायत की है।
Post Office NSC Scheme : निवेशकों के लिए सुनहरा मौका; पोस्ट ऑफिस दे रहा है शानदार रिटर्न
Post Office NSC Scheme : पोस्ट ऑफिस की NSC स्कीम निवेशकों को 7.7% सालाना ब्याज के साथ सुरक्षित रिटर्न दे रही है। न्यूनतम ₹1,000 से निवेश शुरू किया जा सकता है और 5 साल के लॉक-इन के बाद लाभांश सहित राशि प्राप्त होती है। यह स्कीम टैक्स बचत में भी मदद करती है और निवेशकों के लिए सुरक्षित और भरोसेमंद विकल्प है।
बिहार में फिल्म सिटी बनाने के लिए निवेशकों ने उत्साह दिखाया है। सोमवार को मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के साथ बैठक की। प्रत्यय ने स्पष्ट किया कि बिहार सरकार का उद्देश्य ग्रीन फिल्म सिटी की स्थापना है। इसमें पर्यावरण व सतत विकास के सिद्धांतों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने संबंधित विभाग को इसका रोडमैप जल्द बनाने को कहा। बैठक में निवेशकों ने प्रेजेंटेशन के जरिए प्रस्तावित फिल्म सिटी परियोजना में निवेश एवं सहभागिता की रुचि व्यक्त की। उन्होंने बिहार के सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और भौगोलिक महत्व को रेखांकित करते हुए फिल्म सिटी को वैश्विक मानकों के अनुरूप विकसित करने की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। कहा- हम फिल्म सिटी में आउटडोर सेट्स, इंडोर शूट इंफ्रास्ट्रक्चर, पोस्ट प्रोडक्शन, मीडिया बिजनेस कारपोरेट सेंटर विकसित करना चाहते हैं। बैठक में टुटू शर्मा, गौरव द्विवेदी कणिका सिंघल, राहुल नेहरा, हेमा उपाध्याय, नीतू चंद्रा आदि शामिल रहीं। मुख्य सचिव ने कहा कि बिहार सरकार फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए तेजी और व्यापक रूप से काम कर रही है। इससे बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन होगा। बिहार की राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रभावी ब्रांडिंग होगी। आज बिहार देश में उभरते हुए टेक हब के रूप में अपनी पहचान स्थापित कर रहा है। ऐसे में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त फिल्म सिटी का निर्माण बिहार के विकास पथ में मील का पत्थर साबित होगा। इससे सांस्कृतिक विरासत, प्रतिभा, तकनीकी विकास और आर्थिक प्रगति को नया आयाम मिलेगा।
बरेली के बिहारीपुर इलाके में रहने वाले एक युवक को ट्रेडिंग में भारी मुनाफे का सपना दिखाकर साइबर ठगों ने 21 लाख 16 हजार रुपये का चूना लगा दिया। कई महीनों तक दो अलग-अलग बैंक खातों से रुपये ट्रांसफर करवाए गए। जब युवक को शक हुआ और उसने कॉल मिलाई तो ठग ने फोन उठाना ही बंद कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। व्हाट्सऐप मेसेज से शुरू हुआ खेलकोतवाली क्षेत्र के बिहारीपुर कसगरान निवासी राजीव अग्रवाल के मुताबिक 18 जुलाई को उनके व्हाट्सऐप पर एक मेसेज आया। मेसेज भेजने वाले ने ट्रेडिंग से जुड़े बड़े मुनाफे का दावा किया और इन्वेस्टमेंट का लालच दिया। लिंक भेजकर कराए ट्रांसफरराजीव ने बताया कि मेसेज करने वाले ने एक लिंक भेजा। लिंक के जरिए कई बैंक खातों में रुपये भेजने को कहा गया। शुरुआत में 18 जुलाई को 40 हजार, 25 जुलाई को 50 हजार और 31 जुलाई को फिर 50 हजार रुपये भेजे गए। अगस्त-सितंबर में बढ़ी रकम13 अगस्त को ढाई लाख, 27 अगस्त को 5 लाख, 30 अगस्त को 1 लाख रुपये भेजवाए गए। इसके बाद 6 सितंबर को 7 लाख 76 हजार, फिर 50 हजार और उसके बाद 3 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए गए। शक होते ही गायब हुआ ठगइतनी बड़ी रकम भेजने के बाद जब राजीव ने मुनाफे और रिटर्न की बात पूछी तो कोई जवाब नहीं मिला। कॉल की तो फोन रिसीव नहीं हुआ। तब उन्हें समझ आया कि उनके साथ धोखा हुआ है। दो खातों से उड़ाए 21 लाख रुपयेराजीव के मुताबिक उनके एक खाते से 18 लाख 16 हजार और दूसरे खाते से 3 लाख रुपये निकलवा लिए गए। कुल मिलाकर 21 लाख 16 हजार रुपये की ठगी हुई है। साइबर क्राइम पुलिस ने शुरू की जांचपीड़ित की तहरीर पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। टीम अब उन बैंक खातों और लिंक की जांच कर रही है, जिनके जरिए रकम ट्रांसफर कराई गई थी।
वित्त मंत्रालय ने एलआईसी को अपने फंड के निवेश को लेकर नहीं दिया कोई निर्देश : निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्रालय ने लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) को अपने फंड के निवेश को लेकर कोई निर्देश नहीं दिया है। यह जानकारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से सोमवार को दी गई है
मुजफ्फरनगर के समाजसेवी और आरटीआई एक्टिविस्ट विकास बालियान ने सहारा समूह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि सहारा ने 13 करोड़ निवेशकों की रकम से देशभर के 217 शहरों में खरीदी गई हजारों एकड़ जमीन फर्जी तरीके से बेचकर पैसा विदेश भेजा। उन्होंने इसे बड़ा वित्तीय घोटाला बताया। बालियान ने मुजफ्फरनगर में 212.51 एकड़ भूमि सौदों को लेकर सहारा की शैल कंपनियों पर सवाल उठाए। इन कंपनियों की अधिकृत पूँजी मात्र ₹1–1 लाख थी, जबकि करोड़ों रुपए की जमीन खरीदी और बेची गई। खतौली तहसील में तीन मुंबई स्थित कंपनियों—योगी रियलिटी एंड फाइनेंस, यशोमित्रा स्टेट एंड रीयल्टी और यश डेवलपमेंट एंड रीयल्टी—के नाम सामने आए। मनी लॉन्ड्रिंग और फर्जी कंपनियों की आशंका बालियान का कहना है कि ये तीनों कंपनियां आपस में जुड़ी हुई हैं और एक ही प्रबंधन के तहत संचालित होती हैं। अंतिम बैलेंस शीट और AGM रिकॉर्ड 2022–2024 उपलब्ध नहीं हैं। सवाल उठता है कि करोड़ों रुपए कहां गए। उन्होंने रजिस्ट्रार, ईडी, इनकम टैक्स, सेबी और ईओडब्ल्यू से जांच की मांग की है। न्यू मैक्स प्रोजेक्ट पर प्रशासनिक पक्षपात बालियान ने मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण पर भी सवाल उठाए। न्यू मैक्स रियल कौन और लुटियंस पीपीएल प्रोजेक्ट में अधिकारी पक्षपात कर रहे हैं। महिला किसान की शिकायत के बावजूद नक्शा पास किया गया, और ट्रांसफर नीति के बावजूद अधिशासी अभियंता विनीत अग्रवाल को वहीं तैनात रखा गया। परियोजना और पारदर्शिता पर सवाल बालियान का कहना है कि न्यू मैक्स परियोजनाओं के निर्माण और नक्शा पास होने की प्रक्रिया संदिग्ध है। अन्य कॉलोनियों पर त्वरित रोक और कार्रवाई होती है, लेकिन न्यू मैक्स पर नरमी क्यों? उन्होंने प्रशासनिक पारदर्शिता और परियोजना हित की रक्षा के नाम पर सवाल उठाए। विकास बालियान की मांग इस पूरे मामले को बालियान ने केवल वित्तीय घोटाला नहीं, बल्कि निवेशकों के धन के रूट डायवर्जन और प्रशासनिक पक्षपात का गंभीर संकेत बताया।
झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में साइबर ठगी का एक नया मामला सामने आया है, जिसमें अनजान व्यक्ति ने शेयर मार्केट में PMS के माध्यम से निवेश करने पर नाम एक व्यक्ति से 1 लाख रुपए की ठगी कर ली। घटना 25 जून 2025 की है। 6-8 प्रतिशत का मुनाफ कमाने का लालच देकर यह ठगी की गई है। ठगी का एहसास होने पर साइबर थाना पुलिस को अब शिकायत दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पीड़ित गांव परनाला के धर्मबीर सिंह ने बताया कि 25 जून 2025 को उनके मोबाइल पर एक कॉल आया। जिसमें कॉल करने वाले ने अपना नाम हितेश कुठारी बताया। आरोपी ने खुद को शेयर मार्केट में PMS के माध्यम से निवेश करवाने वाला बताते हुए कहा कि वह हर महीने 6 से 8 प्रतिशत तक मुनाफा दिला सकता है। इसी दौरान उसने धर्मबीर को एक बारकोड वॉट्सऐप पर भेजा और एक लाख रुपए निवेश करने का दबाव बनाया। खाते से भेज दिए एक लाख आरोपी की बातों में आकर पीड़ित ने अपने SBI बैंक खाते से बारकोड स्कैन कर 1 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। धर्मबीर ने बताया कि पैसे भेजने के बाद आरोपी ने हर सप्ताह करीब 1420 रुपए उनके खाते में भेजना शुरू कर दिए। यह सिलसिला लगभग दो महीने तक चलता रहा। आरोपी ने इसे अच्छा रिटर्न बताते हुए धर्मबीर को और ज्यादा पैसे लगाने का लालच भी दिया, लेकिन पीड़ित ने मना कर दिया। इसके बाद दो सप्ताह तक कोई भुगतान नहीं आया। आरोपी ने खुद को बताया बीमार जब धर्मबीर ने आरोपी को फोन किया, तो उसने खुद को बीमार बताया और कुछ दिनों बाद मोबाइल नंबर भी बंद कर दिया। मोबाइल बंद मिलने और संपर्क न होने पर धर्मबीर को एहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हो चुकी है। उन्होंने तुरंत मामले की शिकायत साइबर पोर्टल पर दर्ज की। धर्मबीर ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और उनके 1 लाख रुपए वापस दिलवाए जाए।
राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (राना) के अध्यक्ष प्रेम भंडारी ने कहा- अधिकारियों को माइंडसेट बदलने की जरूरत है। सरकार की मंशा अगर काम करने की होगी तब ही काम हो सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा काम कर रहे हैं, वैसी इच्छाशक्ति राजस्थान में नजर नहीं आती है। 10 दिसंबर को राजस्थान में होने वाले प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन को लेकर कहा कि उनके पास निमंत्रण तो आया है, लेकिन अभी वह जाएंगे या नहीं, इसका फैसला ‘राना’ की कमेटी करेगी। प्रेम भंडारी ने अप्रवासी राजस्थानियों से जुड़े कई मुद्दों पर अपना पक्ष रखा। मंडे स्पेशल स्टोरी में पढ़िए बातचीत के खास अंश…. सवाल: एमबीबीएस स्टूडेंट राहुल घोसलिया का शव कजाकिस्तान से लाने में आपने बहुत मदद की थी। उसके परिवार से भी आप मिलकर आए हैं, बेहद ही दर्दनाक घटना थी।जवाब: रोज ऐसे मामले देशभर से आ रहे हैं। मैं बस अपना प्रयास करता हूं। कल-परसों चेन्नई में शव भिजवा रहा हूं। मुंबई से एक युवक अमेरिका में प्लेन से उतरा उसके 3 घंटे बाद ही उसे हार्ट अटैक आ गया। ऐसे मामलों में दो काम होने चाहिए। पहला- जब बच्चों को आप पढ़ने के लिए भेज रहे हैं, हर यूनिवर्सिटी में मेडिकल इंश्योरेंस कंपल्सरी है ही, लेकिन इंश्योरेंस कवर पूरा लेना चाहिए। इसमें एअरलिफ्टिंग वगैरह सब कुछ शामिल होती है, जिससे अगर कोई भी अप्रत्याशित घटना होती है तो आपको सरकार की जरूरत नहीं पड़ेगी। सवाल : राजस्थान सरकार प्रवासी राजस्थान सम्मेलन करने जा रही है, आएंगे आप?जवाब : मैं अप्रवासियों की राजस्थान के बाद विश्व की सबसे बड़ी संस्था का प्रमुख कार्यकर्ता हूं। अब देखिए मुझे 92 वर्षीय एनआरआई डॉ. राज खरे का फोन आया था। उन्होंने कहा था कि पिछली बार तो मेरा साथ देने की वजह से आपको भी राइजिंग राजस्थान सम्मेलन में नहीं बुलाया गया था। लेकिन इस बार आपको निमंत्रण आया है। आप मत जाइएगा। उन्होंने कहा कि आप देखिए मैंने भैरों सिंह शेखावत जी के कहने पर यहां जमीन ली, कॉलेज बनाया। एसीबी में धरना दिया जगह-जगह घूमे। एक एनआरआई के साथ ऐसा बर्ताव हुआ था और फिर आप वहां जाकर कुछ बोलोगे तो दुनियाभर में लोग आपकी बात सुनते हैं, वहां फॉरेन कंपनियों के लोग भी होंगे, आप मत जाइए। मैंने अभी इस फैसले को अपने बोर्ड पर डाल दिया है। सवाल: प्रवासी सम्मेलन में आपने कहा कि फैसला होगा आना या नहीं आना है?जवाब: राना बोर्ड (राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका) डिसाइड करेगा। एक बुजुर्ग NRI राज खरे को बेहद दुख पहुंचा है…जयपुर में देश के पहले प्राइवेट वेटनरी कॉलेज के संस्थापक हैं। उन्हें खुद के बनाए कॉलेज में भ्रष्टाचार के खिलाफ ACB कार्यालय पर धरना देना पड़ा था। …..इसलिए मैं कहता हूं, कोई काम करने दें, तभी काम हो सकता है। काम करने के लिए इच्छा शक्ति होने की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं न, बिना छुट्टी लिए। उस इच्छाशक्ति की राजस्थान में कमी दिखती है। आप निवेश की बात कर रहे हैं। पूर्व पीएम राजीव गांधी ने NRI के लिए एक विभाग बनाया था- सिंगल विंडो होगी। 6 महीने बाद एक अधिकारी को बुलाकर पूछा, उस सिंगल विंडो का क्या हुआ? उसने कहा कि पहले एक व्यापारी को 13 जगह जाना पड़ता था, अब 14 जगह जाना पड़ रहा है। निवेश अखबारों में विज्ञापन लगाने से और तमाशा करने से नहीं होना है। अधिकारियों का माइंडसेट चेंज करना होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो सपना है 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का, यह विकसित राष्ट्र न्यूयॉर्क के विकसित होने से नहीं बनेगा। जबतक देश का हर राज्य विकसित नहीं होगा, तब तक राष्ट्र भी विकसित नहीं हो सकता है। हम चाह रहे हैं…लेकिन उसके लिए माहौल बनाना पड़ेगा। सवाल: आपको क्या लगता है, कहां कमी रह रही है?जवाब: भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा में डूबे हुए हैं सब। सिर्फ राजस्थान की बात नहीं है, हमें अगर विकसित राष्ट्र बनाना है तो इसे (भ्रष्टाचार) काबू करना होगा। अधिकारियों को मेरिट बेसिस पर तवज्जो मिलनी चाहिए। डिजायरवाद नहीं होना चाहिए। जो सक्षम अधिकारी है, उसको जगह दो। सही मायने में काम करने के लिए आपको लोगों को प्रमोट करना होगा। मैं आत्मा से राजस्थानी हूं, इसलिए शुभकामनाएं दे रहा हूं। दिसंबर में होने वाले प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन में मोदी साहब और पीएमओ हस्तक्षेप करे। सबकुछ सही रहा तो अकेले सोलर के क्षेत्र से ही बड़ा निवेश आ सकता है। सवाल: केंद्र को किस तरीके का हस्तक्षेप करना चाहिए, किन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान देना चाहिए, जिससे नाराजगी दूर हो सके?जवाब: कोई नाराजगी नहीं है। निवेश लाने के लिए अधिकारियों को कोई न कोई इंटरेस्ट दिखना चाहिए, तभी यह संभव होगा। मैं गारंटी देता हूं आपको, मैंने राजस्थान की डिप्टी सीएम को आमंत्रित किया है, न्यूयॉर्क आ जाएं खाली हाथ नहीं जाएंगी। अमेरिका और दुनिया की कई कंपनियों से हम बात करते हैं और निवेश लाते हैं। मैं तो कहता हूं, क्यों हमारे बच्चों को बाहर जाना पड़ता है पढ़ने के लिए? यहीं पर यूनिवर्सिटीज होनी चाहिए। बस एक पहल करनी होगी। सवाल: राजस्थान में साइबर क्राइम एक बड़ी चुनौती बनकर आ रहा है।जवाब: साइबर क्राइम एक बड़ी चुनौती बन गया है। डिजिटल अरेस्ट भी शुरू हो गया है। मैं राजस्थान सरकार से यही उम्मीद करता हूं कि अच्छे-अच्छे अफसर जो इसमें न पड़ें कि कौन सा मंत्री किसे लगवाना चाह रहा है, उन्हें मौका दे। मैंने साइबर स्लेवरी में भी श्रीलंका से कुछ लोगों को निकालने में मदद की थी। सवाल: आप इन्फॉर्मेशन और घटनाओं के अपडेट कहां से पाते हैं?जवाब: मैं आप ही के अखबार से पढ़ता हूं। लेकिन जो आपका डिजिटल है उसको पूरे विश्व में लोग पढ़ रहे हैं। पूरे विश्व के अंदर राजस्थानियों के बीच में भारतीयों के बीच में। मेरी बहुत बहुत शुभकामनाएं हैं आप लोगों को। सवाल: विदेश से शव लाने में बेहद परेशानी होती थी, आपने एयरलाइंस के मुद्दे को कैसे सुलझाया?जवाब: पीएम मोदी को ट्वीट किया था, 1 दिन में काम हो गया…ऐसे हैं हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। इमिग्रेशन का एक डिपार्टमेंट होता है। उसमें पहले कोई भी शव आता है तो मृतक का पासपोर्ट पर कैंसिल लिखा होना जरूरी होता था। लेकिन कई बार पासपोर्ट नहीं होता या खराब या जल गया होता था तो दूसरा तरीका यह था कि एंबेसी मृतक की पहचान करके एक नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट दे देती थी। फिर इसके लिए ₹1 लाख एयरलाइंस पर पेनल्टी शुरू कर दी। उसके बाद सभी एयरलाइंस ने हाथ खड़े कर दिए। दुनिया की कोई एयरलाइन किसी मृतक का शव हिंदुस्तान लाने को तैयार नहीं थी। मुझे पता चला तो मैंने गृह सचिव को पत्र लिखा। उसके बाद मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट भी कर दिया। फिर तुरंत बाद काम हो गया। सवाल: आप जयपुर फुट से भी जुड़े हैं, इस संस्था ने लोगों को बहुत राहत दी है। अब आम जनता को क्या नई सौगात मिल सकती है?जवाब: जयपुर फुट कृत्रिम अंग लगाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी संस्था है। इसके संस्थापक डीआर मेहता साहब हैं और मैं उनका कार्यकर्ता हूं। इस काम के लिए भी 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में स्वयं मुझे वादा किया था। इसी दौरान उन्होंने हमारे कैंप का शुभारंभ किया था। उसके बाद 2018 में भगवान महावीर दिव्यांग सहायता समिति को पार्टनर बना लिया। इस समय 35वां कैंप चल रहा है। 70 से 75 करोड़ प्रधानमंत्री मोदी ने खर्च किए हैं। सवाल: आपकी संस्था राना अब आगे तीन ऐसे कौन से महत्वपूर्ण विषय पर काम करने जा रही है?जवाब: हमारी संस्था हर राजस्थानी के दुख-सुख की बात करती है और अब तो राना (RANA) राजस्थान से भी बाहर निकल गया है। अब हम पूरे देश की बात करते हैं। देशभर में टीम बनाने के लिए एप्लिकेशन भरी पड़ी हैं। पूरी टीम का जो डिसीजन होता है, मैं वही करता हूं। सवाल: घुमंतू जाति के लिए आपने रोजगार मेले जैसी बड़ी पहल की है।जवाब: इसका श्रेय मैं तीन लोगों को दे रहा हूं- राकेश कुमार, सर्वेश और कमल इन लोगों ने मुझे इस काम में लगाया है। मैं पहले भी जयपुर की इन बस्तियों में आ चुका हूं। अब राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी भी यहां शामिल हुईं। उन्होंने मुझे और भी ज्यादा जिम्मेदारी दे दी है। अभी और काम करेंगे। मैं राजनीति से ऊपर उठकर सेवा के काम करना चाहता हूं।
झज्जर के युवक से 1.99 लाख की ठगी:टॉस्क पूरा करने पर दिया कमीशन, निवेश का लालच देकर हड़पी रकम
झज्जर में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ताजा मामला बिरधाना गांव का है, जहां के एक युवक के साथ 1 लाख 99 हजार 960 रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी से की गई। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना झज्जर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव बिरधाना निवासी मंजीत ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 6 अक्टूबर 2025 को उसके मोबाइल नंबर पर वॉट्सऐप संदेश आया। मैसेज भेजने वाले ने खुद को ऑनलाइन टास्क दिलाने वाला बताया और बदले में कमीशन देने का भरोसा दिया। शुरुआत में पीड़ित से गूगल पर होटल्स की रेटिंग करवाई गई तथा हर बार 150 रुपए कमीशन भेजा गया। धीरे-धीरे आरोपी ने पीड़ित को भरोसे में ले लिया। अधिक मुनाफे का दिया लालच इसके बाद आरोपी ने टेलीग्राम के जरिए एक लिंक भेजकर उस पर अकाउंट बनवाया और निवेश पर मुनाफा मिलने का दावा किया। शुरू में मंजीत ने 2000 रुपए भेजे, जिसके बदले उसे 2200 रुपए मिले। फिर 5000 रुपए निवेश करवाकर 9000 रुपए भेजे गए, जिससे पीड़ित पूरी तरह भरोसे में आ गया। आरोपी ने बाद में 9 हजार, 26 हजार, 69 हजार और 86,760 रुपए निवेश कराने के नाम पर मंजीत से भिजवाए। ये रकम आरोपी की बताई गई UPI ID पर भेजी गईं। इनमें से कुछ रकम पीड़ित के खाते से और 86,760 रुपए उसके परिवार के सदस्य के HDFC खाते से भेजे गए। रुपए हड़पने के बाद खाता किया ब्लॉक पीड़ित ने बताया कि बड़ी रकम भेजने के बाद उसका अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया और किसी भी प्रकार का भुगतान वापस नहीं किया गया। तब उसे एहसास हुआ कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हुआ है। शिकायतकर्ता ने 1930 हेल्पलाइन पर भी कॉल कर मामला दर्ज कराया। शिकायत के आधार पर साइबर थाना झज्जर ने मामले की जांच की और धारा 316(2), 318(4) BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया। पुलिस अब आरोपियों से जुड़े मोबाइल नंबर, UPI IDs, बैंक खातों और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ी तकनीकी जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में टेक स्टार्स स्टार्टअप वीकेंड का तीन दिवसीय कार्यक्रम शुरू हो गया है। इसका उद्देश्य युवाओं में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देना है। यह आयोजन 30 नवंबर 2025 तक चलेगा। जिला प्रशासन और खेल-युवा कल्याण विभाग की ओर से बरदिहा लेक व्यू रिजॉर्ट, गंगरेल में इसका आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम उन सभी के लिए खुला है जो किसी नए विचार को व्यावसायिक रूप देना चाहते हैं, चाहे वे विद्यार्थी हों, नौकरीपेशा हों या वर्तमान में स्टार्टअप चला रहे उद्यमी। इस तीन दिवसीय आयोजन में मेंटोरशिप, टीम बिल्डिंग, पिच प्रेजेंटेशन और निवेशकों से संवाद जैसी गतिविधियां शामिल होंगी। विकासगढ़ के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मेराज मीर ने बताया कि इस कार्यक्रम में 10 से अधिक निवेशक, 20 से अधिक अनुभवी मेंटर्स, 50 संभावित स्टार्टअप टीमें और 100 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। स्टार्टअप अवसरों पर जानकारी उन्होंने ग्लोबल स्टार्टअप एक्सीलेरेटर टेक स्टार और इसकी विश्वभर में स्टार्टअप व उद्यमिता गतिविधियों में भूमिका पर भी प्रकाश डाला। यह आयोजन युवाओं, छात्रों, स्टार्टअप फाउंडर्स और प्रोफेशनल्स को व्यापक मार्गदर्शन और नेटवर्किंग के अवसर प्रदान करेगा। स्टार्टअप की ओर प्रेरित करने का आह्वान कलेक्टर ने युवाओं से अपने नवीन विचार साझा करने और टीम बनाकर उन्हें व्यावहारिक रूप देने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राज्य के युवाओं को स्टार्टअप इकोसिस्टम की ओर प्रेरित करना, उनके विचारों को प्रोजेक्ट के रूप में विकसित करना और आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करना है। कलेक्टर ने यह भी कहा कि यह आयोजन पूरे छत्तीसगढ़ में अपनी तरह का पहला है। यह धमतरी को स्टार्टअप हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। युवाओं की क्षमता पर क्षेत्रीय विधायक का विश्वास कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक ओंकार साहू ने कहा कि धमतरी के युवाओं में अपार क्षमता है और ऐसे आयोजन से उन्हें अपने कौशल और रचनात्मकता को दिशा देने का अवसर मिलेगा। उन्होंने आशा जताई कि धमतरी से कई सफल स्टार्टअप सामने आएंगे और रोजगार के नए अवसर बनेंगे। महापौर ने तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देने की बात कही महापौर रामू रोहरा ने कहा कि नगर निगम नवाचार और तकनीकी प्रगति को बढ़ावा देने के लिए हर संभव सहयोग करेगा। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे समाज की समस्याओं को पहचानकर उनके समाधान के लिए तकनीक-आधारित मॉडल विकसित करें। पूर्व विधायक ने युवाओं को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की सलाह दी पूर्व विधायक रंजना साहू ने युवाओं को आत्मविश्वास और दृढ़ता के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि आधुनिक समय में स्टार्टअप रोजगार सृजन का बड़ा माध्यम बनकर उभर रहा है और ऐसे आयोजन स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हैं।
बिलासपुर के कथित तांत्रिक और पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी कृष्ण कुमार श्रीवास्तव उर्फ केके के खिलाफ तेलीबांधा पुलिस ने चार्जशीट पेश कर दी है। इसमें कई खुलासे हुए हैं। चार्जशीट में पुलिस ने दावा किया कि केके और उसके बेटे कंचन ने करोड़ों रुपए चीन और ऑस्ट्रेलिया में निवेश किया है। यह पैसा हवाला के माध्यम से भेजा गया है। दोनों के बैंक खातों की जांच में 441 करोड़ रुपए के लेन-देन का रिकॉर्ड मिला है। दोनों के मोबाइल की फॉरेंसिक जांच में पता चला है कि इन्होंने ऑनलाइन सट्टा एप महादेव बुक से जुड़ी मेस्टिजिक कंपनी में भी निवेश किया है। ठेका दिलाने का झांसा देकर 15 करोड़ लिए पुलिस के मुताबिक पिछली सरकार में बिलासपुर निवासी केके श्रीवास्तव (64) बेहद प्रभावशाली था। वह कई बड़े नेताओं से जुड़ा हुआ था। उसने नोएडा की रावत एसोसिएट कंपनी के मालिक अर्जुन सिंह को स्मार्ट सिटी के तहत 500 करोड़ के ठेके दिलाने का झांसा दिया और उनसे 15 करोड़ रुपए ले लिए। बता दें कि तेलीबांधा थाने में एफआईआर होने के बाद केके और कंचन फरार हो गए थे। पुलिस ने लंबी जांच के बाद 24 जून को केके को भोपाल से गिरफ्तार किया। कार से भागा नागपुर, फिर दिल्ली दूसरी ओर, युवा कांग्रेसी नेता आशीष शिंदे जांच के दौरान अपनी कार CG 04 PP 0007 में केके को छिपाकर नागपुर ले गया। वहां कुछ दिन रहने के बाद दोनों दिल्ली पहुंचे। लगभग एक महीने तक वहां छिपे रहने के बाद केके भोपाल आया और शिंदे रायपुर लौट गया। पुलिस ने शिंदे को आरोपी की मदद करने के लिए गिरफ्तार किया है। कमीशन पर लिए गए खाते चार्जशीट में कहा गया है कि कंचन ने अपने परिचित अब्बास अली और कई अन्य लोगों के बैंक खातों का उपयोग पैसों के लेन-देन के लिए किया। इनके खातों में करोड़ों रुपए के ट्रांजैक्शन मिले हैं। कई खातों को कमीशन पर लिया गया था। पुलिस ने आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक, आईडीएफसी, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा, पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा, एसबीआई, कैनरा बैंक और एक्सिस बैंक से लेन-देन का रिकॉर्ड खंगाला है। 5 खातों में 15 करोड़ रुपए ट्रांसफर अर्जुन सिंह ने ठेका मिलने की उम्मीद में 10 से 17 जुलाई 2023 के बीच कंचन और केके को 15 करोड़ रुपए भेजे। यह रकम अकाउंट नंबर 14900500…, 500000…, 0026050… 10126077… 001063400… में ट्रांसफर की गई। इनमें से तीन खाते बिलासपुर के अब्बास अली के नाम पर हैं, जो केके श्रीवास्तव के लिए काम करता था। केके पिता-पुत्र लगातार अर्जुन से संपर्क में थे और उन्हें वॉट्सएप पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से जुड़े फर्जी दस्तावेज भेजते रहे, जिससे अर्जुन को भरोसा हो गया कि वह काम दिला देंगे। कुछ रकम लौटाने के बाद बाकी पैसा वापस नहीं किया गया। दोनों ने पैसे को निजी उपयोग में खर्च कर दिया। सीबीआई और ईडी करेगी जांच चार्जशीट में मनी लॉन्ड्रिंग और महादेव सट्टा बुक से संबंध का उल्लेख किया गया है। रिपोर्ट ईडी और सीबीआई को भेजी गई है। ईडी ने जांच शुरू कर दी है और सीबीआई भी जल्द पूछताछ करेगी। महादेव सट्टा मामले की जांच सीबीआई कर रही है और अब तक 120 से अधिक लोगों के बयान लिए जा चुके हैं। इस मामले में केके श्रीवास्तव का नाम सामने आया है। सूत्रों के अनुसार, सीबीआई दिसंबर में पहला चार्जशीट दाखिल करने वाली है। इसमें गिरफ्तार आईपीएस और रापुसे अधिकारियों को बड़ी राहत मिल सकती है। कंचन घूम रहा, रिकॉर्ड में फरार पुलिस ने कंचन और अब्बास अली को फरार बताया है। जबकि कंचन को रायपुर और बिलासपुर में देखा गया है। पुलिस ने उसे बनारस से हिरासत में लिया था। उसे पूछताछ कर छोड़ दिया, जबकि एफआईआर में भी नामजद आरोपी है। ........................... इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें... पूर्व CM के करीबी 'KK' अरेस्ट...कारोबारी से ठगे 15 करोड़: NS इंटरप्राइजेस-RH इंटरनेशनल के नाम रकम ट्रांसफर; छत्तीसगढ़ के बड़े नेता इससे कराते थे तांत्रिक-पूजा छत्तीसगढ़ EOW की टीम ने पूर्व CM भूपेश बघेल के करीबी केके श्रीवास्तव को भोपाल से गिरफ्तार किया है। केके पर 500 करोड़ का प्रोजेक्ट दिलाने का झांसा देकर 15 करोड़ की ठगी करने का आरोप है। केके को EOW और ED टीम सालभर से तलाश कर रही थी। पढ़ें पूरी खबर...
अरशद वारसी पर लगा शेयर मार्केट में बैन, जानिए क्या है मामला
बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी और उनकी पत्नी मारिया गोरेट्टी समेत 57 लोगों पर शेयर बाजार नियामक SEBI ने बैन लगा दिया है। उन्हें 1 साल के लिए सिक्योरिटी मार्केट से प्रतिबंधित कर दिया है। सेबी का कहना है कि ये लोग मार्केट में धोखाधड़ी जैसे कामों में पाए गए।
काजोल ने किया रियल एस्टेट में निवेश, खरीदी इतने करोड़ की कमर्शियल प्रॉपर्टी
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है। काजोल भले ही फिल्मों में कम नजर आती हो, लेकिन वह सुर्खियों में बनी रहती हैं। काजोल ने अब एक्टिंग के साथ-साथ रियल एस्टेट में भी कदम रख दिया है। काजोल ने मुंबई के गोरेगांव वेस्ट ...
जानिए क्यों पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास पर है 2100 करोड़ रुपए निवेश
पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास अपने करियर के शानदार दौर से गुजर रहे हैं, और निर्विवाद रूप से अखिल भारतीय सुपरस्टार के रूप में अपनी जगह पक्की कर रहे हैं। बाहुबली, सलार, कल्कि 2898 एडी जैसी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्मों के साथ, उन्होंने भारतीय ...
कंगना रनौत के किस बयान पर भड़की CISF की महिला जो सरेआम एक्ट्रेस को जड़ दिया थप्पड़, जानिए पूरा मामला
चंडीगढ़: हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी सांसद एवं एक्ट्रेस कंगना रनौत से चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर बदसलूकी के पश्चात् हंगामा मचा हुआ है. दरअसल, 6 जून को कंगना दिल्ली जाने के लिए चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर पहुंची थीं. तभी सिक्योरिटी चेक के पश्चात् CISF की एक महिला जवान कुलविंदर कौर ने उनको थप्पड़ मार दिया. हालांकि CISF की अपराधी महिला कर्मी को निलंबित कर दिया गया है तथा उनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि CISF की जवान ने थप्पड़ क्यों मारा, तो इसका जवाब है कंगना का 4 वर्ष पुराना एक ट्वीट. कंगना रनौत ने इस ट्वीट में 3 कृषि कानूनों के खिलाफ हुए किसान आंदोलन के चलते पंजाब की 80 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला किसान की गलत पहचान करते तथा उन्हें बिलकिस बानो कहा था. कंगना ने जो ट्वीट किया था उसमें एक वृद्ध महिला नजर आ रही थीं, जो भले ही झुककर चल रही थीं, लेकिन उन्होंने किसान आंदोलन का झंडा बुलंद किए हुए था. उनका नाम मोहिंदर कौर था. कंगना ने मोहिंदर कौर की फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा था कि ''हा हा. ये वही दादी हैं जिन्हें टाइम मैगज़ीन की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में सम्मिलित किया गया था.... और ये 100 रुपये में उपलब्ध हैं. हालांकि कंगना रनौत ने बाद में ये ट्वीट डिलीट कर दिया था. बता दें कि कंगना ने जिस बिलकिस बानो का जिक्र किया था, वह 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला हैं तथा उन्होंने दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में CAA प्रोटेस्ट के चलते अंतरराष्ट्रीय सुर्खियां बटोरी थीं. कंगना के इस बयान को लेकर CISF की महिला जवान भड़की हुई थी. चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर कंगना से बदसलूकी का वीडियो सामने आया था, इसमें CISF की यह जवान कहती नजर आ रही है कि 'इसने बोला था किसान आंदोलन में 100-100 रुपये में महिलाएं बैठती थीं. वहां मेरी मां भी थी'. राहुल गांधी ने भाजपा पर लगाया शेयर बाजार में हेराफेरी का आरोप, बताया देश का सबसे बड़ा घोटाला उत्तर भारत में भीषण गर्मी का कहर जारी, यूपी के कुछ क्षेत्रों में राहत की उम्मीद बिहार के गया जिले में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत

20 C
