SENSEX
NIFTY
GOLD
USD/INR

Weather

12    C

डिजिटल समाचार स्रोत

मेरठ में सात लोगों से 54.55 लाख की साइबर ठगी:निवेश, लोन और ऑनलाइन खरीदारी के झांसे में फंसे

मेरठ में साइबर अपराधियों ने बुधवार को सात लोगों से कुल 54.55 लाख रुपए की ठगी की। पीड़ितों को निवेश, लोन और ऑनलाइन खरीदारी के लुभावने झांसे में फंसाया गया। सभी मामलों में साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, जिसके बाद पुलिस ठगों के नेटवर्क की तलाश में जुट गई है। सरधना निवासी समीना को एक व्यक्ति ने बैंक अधिकारी बनकर फोन किया। उसे शून्य ब्याज पर पांच लाख रुपए का लोन दिलाने का लालच दिया गया। दस्तावेज लेने के बाद आरोपी ने औपचारिकताओं के नाम पर समीना से अपने खाते में सात लाख रुपए जमा करा लिए। जब समीना ने लोन लेने से इनकार किया, तो आरोपी ने अपना फोन बंद कर दिया। दबथला निवासी मनप्रीत कौर को वॉट्सऐप पर आए एक लिंक से मात्र 1400 रुपए का उत्पाद खरीदना महंगा पड़ा। लिंक पर क्लिक करते ही उनका बैंक खाता हैक हो गया। साइबर ठगों ने 46 अलग-अलग ट्रांजेक्शन में उनके खाते से 12.66 लाख रुपये निकाल लिए। खरखौदा निवासी मोहित त्यागी को ऑनलाइन ट्रेडिंग में उच्च लाभ का लालच दिया गया। उन्होंने इस योजना में 7.39 लाख रुपए का निवेश किया। जब रकम बढ़ने पर मोहित ने उसे निकालने का प्रयास किया, तो उनका अकाउंट लॉक कर दिया गया और वे अपनी राशि नहीं निकाल पाए। अस्सा निवासी शिवम ने 3010 रुपये का ऑनलाइन भुगतान किया था। इसके तुरंत बाद उनका बैंक खाता हैक हो गया और 5.66 लाख रुपए विभिन्न खातों में स्थानांतरित कर दिए गए। ब्रह्मपुरी निवासी मयंक बंसल को टेलीग्राफ मैसेज के जरिए घर बैठे कमाई का झांसा दिया गया। शुरुआत में उन्हें कुछ लाभ दिखाया गया, जिसके बाद उनसे 8.36 लाख रुपए ले लिए गए। ठगों ने बाद में लिंक और संबंधित ग्रुप बंद कर दिए। इसके अतिरिक्त, एक अन्य मामले में उच्च लाभ का झांसा देकर 8.32 लाख रुपये की ठगी की गई। इन सभी मामलों की गंभीरता को देखते हुए साइबर क्राइम पुलिस ठगों के नेटवर्क को तोड़ने और आरोपियों को पकड़ने के लिए जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 10 Dec 2025 11:08 pm

निवेश धोखाधड़ी में दो अंतरराज्यीय आरोपी गिरफ्तार:नेक्सा एवरग्रीन कंपनी से जुड़े 150 से अधिक मामलों में आरोपी

फलोदी पुलिस ने निवेश के नाम पर धोखाधड़ी के एक बड़े मामले में दो अंतरराज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीओ फलोदी नागेंद्र कुमार के सुपरविजन में मतोड़ा पुलिस थाना प्रभारी अमानाराम और उनकी टीम ने ओपेन्द्र पुत्र त्रिलोकचंद जाट और सुभाष चंद्र पुत्र नेमीचंद जाट को पकड़ा है। ये दोनों आरोपी सीकर जिले के पनलावा पुलिस थाना बलारा के निवासी हैं। एसपी कुंदन कंवरिया ने बताया कि इस मामले की शुरुआत 7 फरवरी 2024 को हुई थी, जब पल्ली निवासी अशोक ने मतोड़ा पुलिस थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया। अशोक ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी मेगसिंह, सुभाष और रणवीर ने उन्हें नेक्सा एवरग्रीन नामक कंपनी में धोलेरा, गुजरात में बड़े निवेश का झांसा दिया था, जिसमें मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया गया। शिकायतकर्ता अशोक ने इस झांसे में आकर 23 लाख रुपए का निवेश किया था। हालांकि, उन्हें न तो मूल राशि वापस मिली और न ही कोई मुनाफा दिया गया, जिसके बाद उन्हें धोखाधड़ी का एहसास हुआ। पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर तत्काल अनुसंधान शुरू किया। एसपी कंवरिया ने आगे बताया कि मतोड़ा पुलिस थाना प्रभारी अमानाराम के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी ओपेन्द्र जाट और सुभाष चंद्र जाट को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें पुलिस रिमांड पर लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस के अनुसार, ये दोनों आरोपी शातिर धोखेबाज हैं। उन्होंने नेक्सा एवरग्रीन कंपनी में निवेश पर अधिक मुनाफे का लालच देकर राजस्थान सहित कई राज्यों के नागरिकों के साथ धोखाधड़ी की है। आरोपियों के खिलाफ फलोदी, जोधपुर, जयपुर, चूरू, उदयपुर जिलों के साथ-साथ दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भी लगभग 150 मामले दर्ज हैं, जिनमें से करीब 80 मामलों में उन्हें पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है। एसपी कुंदन कंवरिया ने आम जनता से अपील की है कि वे निवेश धोखाधड़ी से सावधान रहें। उन्होंने कहा कि निवेश के नाम पर बढ़ती ऑनलाइन और ऑफलाइन धोखाधड़ी को देखते हुए लोगों को अत्यधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है।

दैनिक भास्कर 10 Dec 2025 8:54 pm

राज्यपाल ने प्रवासी राजस्थानियों से आह्वान किया: मातृभूमि के विकास में निवेश कर राष्ट्रीय उन्नति में योगदान दें

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने प्रवासी राजस्थानियों से आह्वान किया कि वे मातृभूमि में निवेश कर राज्य और राष्ट्रीय विकास में योगदान दें। प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में निवेश और विकास के अवसरों पर चर्चा हुई।

प्रातःकाल 10 Dec 2025 7:02 pm

PLI योजना 2025: इलेक्ट्रॉनिक्स, फार्मा और ऑटो में ₹1.76 लाख करोड़ निवेश, रोजगार में नया आयाम

भारत की PLI योजना 2025 ने घरेलू निर्माण, निर्यात और रोजगार में नया आयाम जोड़ा है। इलेक्ट्रॉनिक्स, फार्मा, ऑटो एवं व्हाइट गुड्स में निवेश बढ़ा है। योजना के संशोधन और विस्तार से भारत का निर्माण और वैश्विक प्रतिस्पर्धा में योगदान मजबूत हुआ है।

प्रातःकाल 10 Dec 2025 7:01 pm

Amazon का भारत निवेश: 2030 तक 35 बिलियन डॉलर निवेश की घोषणा, MSME और रोजगार पर जोर

Amazon ने भारत में 2030 तक 35 बिलियन डॉलर निवेश की घोषणा की, डिजिटलीकरण, एमएसएमई सशक्तिकरण और रोजगार सृजन पर जोर। कंपनी का लक्ष्य निर्यात बढ़ाना और देश में डिजिटल और लॉजिस्टिक्स नेटवर्क को मजबूत करना है।

प्रातःकाल 10 Dec 2025 5:55 pm

दंपति ने की लाखों रुपए की धोखाधड़ी:निवेश पर 3 से 7 प्रतिशत तक रिटर्न का वादा; बैंक से ज्यादा मुनाफा देने का दावा

इंदौर के खजराना क्षेत्र में रहने वाले एक दंपती पर लोगों से लाखों रुपए ठगने का आरोप लगा है। आरोप है कि दंपती ने तंजील इंटरप्राइजेस नाम की फर्म के जरिए निवेश पर दोगुना मुनाफा देने का लालच देकर लोगों से पैसे लिए और बाद में फरार हो गए। टीआई मनोज सेंधव के अनुसार, शोएब हुसैन सहित सात लोगों की शिकायत पर फर्म के प्रोप्रायटर मोहम्मद तबरेज खान और उनकी पत्नी फिरदोस खान, निवासी इलियास कॉलोनी, के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि तबरेज ने बैंक से ज्यादा मुनाफा देने का दावा किया था। निवेश पर 3 से 7 प्रतिशत तक रिटर्न और जरूरत पड़ने पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त फायदा देने का वादा किया गया। आरोपी ने खुद को लंबे समय से लोडिंग अनलोडिंग के कारोबार में होना बताया और सांवेर रोड स्थित एक गोदाम दिखाकर भरोसा भी दिलाया। आरोप है कि तबरेज ने एक वॉट्सऐप ग्रुप का नंबर दिया, जिसमें करीब 150 लोग जुड़े होने की बात कही गई। इसके बाद अलग-अलग लोगों से रकम ली गई। अक्टूबर के बाद आरोपी दंपती ने मोबाइल बंद कर लिया और पैसे लेकर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार, अब तक ठगी की राशि एक करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है। मामले में अन्य निवेशकों से भी जानकारी जुटाई जा रही है और जांच जारी है।

दैनिक भास्कर 10 Dec 2025 3:11 pm

चांदी के दामों में आज फिर हुई बढ़ोतरी ; निवेशकों और व्यापारियों के लिए पूरी रिपोर्ट

मुंबई में आज सोने और चांदी की कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई। 24 कैरेट सोना ₹13,031 प्रति ग्राम तक पहुँच गया और चांदी ₹199 प्रति ग्राम हुई। कल के मुकाबले सोने में ₹87 और चांदी में ₹9 प्रति ग्राम की तेजी ने निवेशकों और आभूषण व्यापारियों के बीच हलचल पैदा कर दी।

प्रातःकाल 10 Dec 2025 1:31 pm

विदेश से लौटे मुख्यमंत्री मान:सरकारी आवास पर करेंगे पत्रकारवार्ता, विदेशी निवेश और कांग्रेस विवाद पर बोलेंगे

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान दस दिन बाद जापान और उत्तर कोरिया से वापस लौट आए हैं। वह बाद दोपहर अपने सरकारी आवास पर पत्रकारवार्ता करने जा रहे हैं। इस दौरान वह विदेशी कंपिनयों द्वारा भारत में निवेश संबंधी जानकारी सांझा करेंगे। इस दौरान कांग्रेस में चल रहे अंदरूनी विवाद पर भी अपनी बात रख सकते हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी जिला परिषद पंचायत चुनाव के मुद्दे भटकाने के लिए इस तरह की कार्रवाई करवा रही है। 10 दिन के विदेश दौरे पर गए थे मुख्यमंत्री सीएम भगवंत मान 10 दिन के विदेश दौरे पर जापान और उत्तर कोरिया गए थे, उनके साथ पंजाब के उद्योगपति संजीव गुप्ता, चीफ सेक्रेटरी KAP सिन्हा और इन्वेस्टमेंट प्रमोशन से जुडे़ हुए सीनियर अधिकारी भी दौरे पर गए हैं। इस दौरे का लक्ष्य पंजाब में निवेश को बढ़ाना देना रहा है।सरकार अगले साल में मार्च महीने में प्रोग्रेसिव पंजाब बिजनेस समिट आयोजित करने की तैयारी कर रही है। इसमें पंजाब में निवेश के लिए कंपनियों से संपर्क किया जा रहा है। कई कं​पनियां यहां आ रही हैं। अब तक पंजाब में टाटा स्टील जैसी कई नामी कंपनियां निवेश कर चुकी है। जापानी कंपनियों ने निवेश में दिखाई रुचिउनकी तरफ से जापान दौरे के चौथे दिन जापानी व्यापारियों से मिले थे, इस दौरान जापानी कंपनियों ने भाग लिया और प्रदेश में निवेश करने में गहरी दिलचस्पी दिखाई थी। सीएम मान ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य हमारे युवाओं के लिए नए अवसर पैदा करना और निवेशकों के लिए एक स्थिर तथा विश्वसनीय वातावरण तैयार करना है।इस मौके बताया गया कि इन्वेस्ट पंजाब के माध्यम से 1.4 लाख करोड़ रुपए से अधिक के ग्राउंडेड निवेश पहले ही सुरक्षित किए जा चुके हैं।

दैनिक भास्कर 10 Dec 2025 1:22 pm

अमेजन भारत में 2030 तक ₹3.14 लाख करोड़ निवेश करेगी:AI पर फोकस, 1.4 करोड़ छोटे बिजनेस को फायदा होगा; 10 लाख जॉब्स क्रिएट होंगी

माइक्रोसॉफ्ट के बाद अब अमेजन ने भी भारत में बड़ा निवेश करने का ऐलान किया है। अमेजन ने घोषणा की है कि 2030 तक कंपनी भारत में 35 बिलियन डॉलर यानी 3.14 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश करेगी। यह निवेश AI ड्रिवन डिजिटाइजेशन, एक्सपोर्ट ग्रोथ और जॉब क्रिएशन पर फोकस्ड होगा। यह ऐलान अमेजन की सालाना SMBhav समिट में हुआ। जहां कंपनी ने छोटे बिजनेस और MSMEs को AI टूल्स देने का प्लान बताया। 2013 से अब तक अमेजन ने भारत में कुल 40 बिलियन डॉलर यानी 3.59 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया है, जिसमें कर्मचारियों की सैलरी और इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल है। अमेजन तीन सेक्टरों पर फोकस करेगी अमेजन का यह नया निवेश तीन मुख्य सेक्टरों में बंटा है। पहला- AI से डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को तेज करना। दूसरा- एक्सपोर्ट को बढ़ावा देना ताकि मेड-इन-इंडिया प्रोडक्ट्स ग्लोबल मार्केट में पहुंचें। तीसरा- जॉब क्रिएशन के जरिए इकोनॉमी को बूस्ट करना। इस महीने ही अमेजन ने 12.7 बिलियन डॉलर (1.14 लाख करोड़ रुपए) के निवेश का ऐलान किया था, जो AI और AWS (अमेजन वेब सर्विसेज) पर था। इसमें तेलंगाना और महाराष्ट्र में डेटा सेंटर्स का एक्सपेंशन शामिल है। कुल मिलाकर 2030 तक यह निवेश लॉजिस्टिक्स, स्टोरेज और छोटे बिजनेस को सपोर्ट करने में लगेगा। की-स्टोन स्ट्रेटेजी की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेजन ने अब तक 12 मिलियन यानी 1.2 करोड़ से ज्यादा छोटे बिजनेस को डिजिटाइज किया है और 20 बिलियन डॉलर यानी 1.79 लाख करोड़ रुपए के ई-कॉमर्स एक्सपोर्ट एनेबल किए हैं। AI पर जोर, लाखों लोगों को फायदा अमेजन AI को भारत के लिए गेम चेंजर मान रही है। कंपनी का प्लान है कि 14 मिलियन यानी 1.4 करोड़ छोटे बिजनेस और सैकड़ों मिलियन शॉपर्स को AI के फायदे मिलें। इसमें LLM (लार्ज लैंग्वेज मॉडल) ट्रेनिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर सपोर्ट शामिल है। साथ ही 4 मिलियन यानी 40 लाख गवर्नमेंट स्कूल स्टूडेंट्स को AI एजुकेशन और करियर एक्सप्लोरेशन दिया जाएगा। यह कदम भारत की नेशनल प्रायोरिटी से मैच करता है, जहां डिजिटल इनोवेशन को पुश दिया जा रहा है। अमेजन का कहना है कि AI से छोटे बिजनेस अपनी सेल्स, कस्टमर सर्विस और इन्वेंटरी मैनेजमेंट को बेहतर कर सकेंगे। एक्सपोर्ट को बूस्ट करने में नया कदम SMBhav समिट में अमेजन ने अपेरल एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया के साथ पार्टनरशिप का ऐलान किया। यह पार्टनरशिप एक्सपोर्ट्स को बढ़ावा देने के इनिशिएटिव के तहत की गई है, जो डिजिटल एंटरप्रेन्योर्स को मैन्युफैक्चरर्स से जोड़ेगी। ताकि वे ग्लोबल सेलिंग कर सकें। इसके लिए 10 से ज्यादा मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर्स में ऑन-ग्राउंड ऑनबोर्डिंग होगी, जैसे तिरुपुर, कानपुर और सूरत। यह पार्टनरशिप मैन्युफैक्चरिंग फोकस्ड है और छोटे बिजनेस को एक्सपोर्ट में मदद करेगी। माइक्रोसॉफ्ट के 17.5 बिलियन डॉलर (1.57 लाख करोड़ रुपए) के AI-क्लाउड निवेश के बाद अमेजन का यह ऐलान टेक जायंट्स की रेस को दिखाता है। 2030 तक 10 लाख जॉब्स क्रिएट करेंगे अमेजन के इमर्जिंग मार्केट्स के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अमित अग्रवाल ने समिट में कहा, 'हम पिछले 15 सालों से भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन का हिस्सा बने हैं। अमेजन की ग्रोथ यहां आत्मनिर्भर और विकसित भारत की विजन से मैच करती है।' उन्होंने आगे बताया, 'हमने फिजिकल और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में स्केल पर निवेश किया है। जिससे लाखों जॉब्स क्रिएट हुए और मेड-इन-इंडिया प्रोडक्ट्स ग्लोबल हुए। आगे हम AI को लाखों भारतीयों के लिए डेमोक्रेटाइज करेंगे, 1 मिलियन यानी 10 लाख जॉब्स क्रिएट करेंगे और 2030 तक ई-कॉमर्स एक्सपोर्ट को 80 बिलियन डॉलर यानी 7.18 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचाएंगे।' 2013 से भारत में अमेजन का सफर अमेजन ने 2013 में भारत में अपना मार्केटप्लेस लॉन्च किया था। तब से कंपनी ने तेजी से ग्रोथ की है। 2024 की की-स्टोन स्ट्रेटेजी रिपोर्ट कहती है कि अमेजन ने 2.8 मिलियन यानी 28 लाख से ज्यादा डायरेक्ट, इंडायरेक्ट, इंड्यूस्ड और सीजनल जॉब्स सपोर्ट किए हैं। ई-कॉमर्स से 20 बिलियन डॉलर यानी 1.79 लाख करोड़ रुपए के एक्सपोर्ट एनेबल हुए हैं। यह निवेश अमेजन के ग्लोबल स्ट्रैटेजी का हिस्सा है, जहां भारत को सबसे बड़ा मार्केट माना जा रहा है। पहले भी अमेजन ने लॉजिस्टिक्स और क्लाउड सर्विसेज में भारी निवेश किया, जो अब AI के साथ और मजबूत होगा। 2030 तक अमेजन का टारगेट क्या है? 2030 तक अमेजन का टारगेट है कि ई-कॉमर्स एक्सपोर्ट 80 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाएं, जो मौजूदा का चार गुना है। 1 मिलियन नई जॉब ऑपर्च्युनिटीज क्रिएट होंगी। AI से छोटे बिजनेस और स्टूडेंट्स को स्किल्स मिलेंगी, जो इकोनॉमी को बूस्ट करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, यह निवेश एक्सपोर्ट और जॉब्स से GDP में योगदान देगा। अमेजन का फोकस आत्मनिर्भर भारत पर है, जहां टेक से ग्रामीण इलाकों तक कनेक्टिविटी पहुंचेगी। ये खबर भी पढ़ें... माइक्रोसॉफ्ट भारत में ₹1.6 लाख करोड़ निवेश करेगी: AI और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च होगा; CEO सत्य नडेला ने PM मोदी से मुलाकात के बाद ऐलान किया अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दबाव के बावजूद माइक्रोसॉफ्ट भारत में 17.5 अरब डॉलर (करीब ₹1.57 लाख करोड़) निवेश करने जा रही है। अमेरिकी टेक कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा निवेश होगा। फंड का इस्तेमाल AI, क्लाउड और डेटा सेंटर जैसे इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ें...

दैनिक भास्कर 10 Dec 2025 11:32 am

फेड के फैसले के इंतजार में थमा अमेरिकी शेयर बाजार! ब्याज दर पर क्‍या होगा फैसला?

Federal Reserve Meeting: फेड र‍िजर्व की तरफ से ब्‍याज दर को लेकर की जाने वाली घोषणा से पहले अमेर‍िकी शेयर बाजार पुराने लेवल पर ही बंद हुआ. अब देखने वाली बात यह है क‍ि फेड की तरफ से ब्‍याज दर में कटौती की जाती है या नहीं.

ज़ी न्यूज़ 10 Dec 2025 7:58 am

नोएडा में निवेश के नाम पर 50 लाख ठगे:30 प्रतिशत तक मुनाफा देने का दिया झांसा, खातों को किया जा रहा फ्रीज

साइबर ठग ने इंजीनियर को शेयर बाजार में निवेश कर 20-30 प्रतिशत मुनाफा होने का झांसा दिया। इंजीनियर ने विश्वास कर कई बार में 50 लाख रुपए निवेश कर दिए, लेकिन मुनाफे समेत पूरी रकम नहीं निकलने पर ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के उपवन सोसाइटी में रहने वाले राजेंद्र डोगरा गुजरात की प्राइवेट कंपनी कार्यालय में कार्यरत हैं। वह शेयर बाजार में भी रुचि रखते हैं। 20 सितंबर को कथित प्रवीण पटेल नाम के व्यक्ति ने फोन काल कर खुद को अमेरिका से लौटे शेयर मार्केट एक्सपर्ट होने का दावा किया। एक ग्रुप में जोड़कर शेयर बाजार का प्रशिक्षण देना शुरू किया। मुनाफा की रकम भेजकर विश्वास में लिया राजेंद्र से सेबी पंजीकृत टेनकोर नाम की एप पंजीकरण कराया। शुरुआत में 50 हजार रुपए का निवेश कराया। दो दिन बाद नौ हजार रुपए खाते में भेजकर विश्वास दिलाया। विश्वास होने पर राजेंद्र ठगों के कहने पर रकम भेजते रहे। 19 दिन में किए 50 लाख निवेश उन्होंने चार अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक कई बार में 50 लाख रुपए निवेश कर दिए। मुनाफे समेत रकम निकालने का प्रयास करने पर ठगों ने 15 प्रतिशत कर के रूप में और रकम जमा करने को बोला। रकम नहीं देने पर ठगों ने संपर्क तोड़ लिया। पीड़ित ने एनसीआरपी पोर्टल और साइबर क्राइम थाना पुलिस से शिकायत की। खातों को कराया जा रहा फ्रीज थाना प्रभारी विजय सिंह राणा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ठगी में संलिप्त बैंक खातों की जानकारी जुटाने संग रकम को फ्रीज कराने की प्रक्रिया चल रही है। ठगों की तलाश में पुलिस टीम लगी हैं।

दैनिक भास्कर 10 Dec 2025 6:24 am

एनएमआरसी की आज होगी बोर्ड बैठक:वित्तीय ऑडिट की रिपोर्ट करेंगे प्रस्तुत, निवेश बढ़ाने पर लिए जाएंगे फैसले

नोएडा मेट्रो रेल कार्पोरेशन की बोर्ड बैठक आज होगी। बैठक में एनएमआरसी की वित्तीय ऑडिट रिपोर्ट को रखा जाएगा। इसके अलावा मेट्रो से होने वाले आए व्यय का ब्योरा अधिकारियों के समक्ष रखा जाएगा। बैठक में मेट्रो के प्रस्तावित रुटों पर चर्चा हो सकती है। साथ ही एनएमआरसी अपने लिए कैसे वित्तीय सोर्स बढ़ाए पर इस पर बातचीत की जाएगी। एनएमआरसी स्कीम की समीक्षा की जाएगी। बता दे वर्तमान में नोएडा मेट्रो लाइन नोएडा के सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा डीपो तक है। मेट्रो के तीन रूट प्रस्तावित है। इसमें एक बोटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142, डिपो से बोडाकी और तीसरा सेक्टर-51 से नॉलेज पार्क-5 तक। वर्तमान में रोजाना करीब 52 हजार से ज्यादा मुसाफिर मेट्रो में सफर करता है। ऐसे में बोर्ड वित्तीय संसाधनों को कैसे बढ़ाए इस पर चर्चा करेगा। ग्रेनो वेस्ट रूट पर अपना पक्ष रखेगी एनएमआरसीनोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को कनेक्टिवटी को लेकर गाजियाबाद से एयरपोर्ट तक आरआरटीएस प्रस्तावित है। वर्तमान में ये लाइन नॉलेज पार्क-5 पर नोएडा की एक्वा मेट्रो को जोड़ेगी। दोनों रुटों को लेकर मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर में होने वाली बैठक में एनएमआरसी अपने अलाइनमेंट का पक्ष रखेगी। हालांकि अंतिम निर्णय महुआ ही लेगी। बता दे ये गाजियाबाद से एयरपोर्ट तक जाने वाली आरआरटीएस लाइन पर मेट्रो ओर रैपिड दोनों चलेंगी। मेट्रो का मत है कि एक ट्रैक पर चलने से एक्वा की वायबिलिटी कम होगी।

दैनिक भास्कर 10 Dec 2025 6:18 am

राज्यवर्द्धन का इंटरव्यू:मंत्री ने कहा- 7 लाख करोड़ रुपए के निवेश धरातल पर उतरे, रोजगार बढ़ रहे

प्रदेश के पहले प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन बुधवार को होने जा रहा है। पिछले साल राइजिंग राजस्थान इनवेस्टमेंट समिट का आयोजन किया गया था। उसमें करीब 35 लाख करोड़ रुपए के एमओयू हुए थे। इनमें से करीब सात लाख करोड़ रुपए के एमओयू धरातल पर उतर चुके हैं। बाकी की क्या स्थिति है? और क्या चल रहा है। इसको लेकर उद्योग मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि एमओयू धरातल पर उतर रहे हैं। राइजिंग राजस्थान निवेश घोषणाओं का बड़ा हिस्सा जमीन पर नहीं उतरा ?राज्य ने एमओयू ग्राउंडिंग के लिए एक समयबद्ध रूपरेखा, प्रत्यक्ष भूमि आवंटन और एकल-खिड़की मंजूरी को सख्ती से लागू किया है। राजस्थान राइजिंग के तहत हुए करीब 35 लाख करोड़ रुपए के एमओयू में आज विभिन्न विभिन्न स्टेज पर है। पिछले दो साल में ही हमने 33 नए औद्योगिक क्षेत्र, 1952 भूखंड आवंटन, और 3100 से अधिक के एमएसएमई को सशक्त किया है। राजस्थान सरकार का औद्योगिक विकास का मॉडल क्या है? औद्योगिक विकास मॉडल अब क्लस्टर-आधारित विकास, सनराइज सेक्टर्स, ग्रीन ग्रोथ और निर्यात प्रोत्साहन पर केंद्रित है। राजस्थान में टेक्सटाइल व सिरेमिक, मैन्यूफेक्चरिंग-फार्मा और सोलर, फर्नीचर व हैंडीक्राफ्ट जैसे सेक्टर को तेजी मिली है। हमने यह दिखाया है कि सरकार सही हाथों मेंहो तो असंभव लगने वाले काम भी संभव हो जातेहैं। नीति बदली भी है और ज़मीन पर दिख भी रही है। एनसीआर रीजन में भूमि आवंटन की योजना को लेकर क्या प्रगति है? एसीआर-केंद्रित निवेशकों के लिए रीको और राज निवेश के माध्यम से एनसीआर-केंद्रित भूमि बैंक और सक्रिय आवंटन शुरू किया गया है। निवेशक ऑनलाइन देख सकते हैं कि कौन सी जमीन उपलब्ध है। रिज़र्व प्लॉट कौन से हैं ? आवंटन प्रक्रियाकी समय सीममा है। पहले जहां महीने लगते थे, अब एनसीआर क्षेत्र में बड़े उद्योगों के लिए जमीन आवटंन तेजी और पारदर्शी दोनों तरह से हुआ है। निवेश के साथ रोजगार सृजन सबसे बड़ा मुद्दा है, इसमें क्या किया गया?राइजिंग राजस्थान के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्समंत्री भजनलाल शर्मा के विजन के तहत हाईस्किल जीसीसी और स्टार्टप आधारित रोजगार तेज हुए हैं। यूथ ऑरियंटेंट इकोसिस्टम तैयार हुआ है।

दैनिक भास्कर 10 Dec 2025 4:49 am

शाइनिंग वेस्ट जयपुर प्रॉपर्टी एक्सपो 13 से, निवेश का सबसे सुरक्षित मौका

जयपुर | दैनिक भास्कर की ओर से आयोजित शाइनिंग वेस्ट जयपुर प्रॉपर्टी एक्सपो 13 और 14 दिसंबर को ग्रैंड अनुकम्पा, प्रतिष्ठा बैंक्वेट, अजमेर रोड, श्याम नगर में होगा। सुबह 11 से रात 8 बजे तक यह आयोजन पश्चिमी जयपुर में तेजी से बढ़ते रियल एस्टेट मार्केट को नई दिशा देने वाला साबित होगा। अजमेर रोड, वैशाली नगर और सीकर रोड जैसे हाई-डिमांड क्षेत्रों के कारण यह इलाका निवेशकों और होम बायर्स के लिए सबसे सुरक्षित निवेश ज़ोन बन चुका है। एक्सपो में जयपुर के प्रमुख डेवलपर्स अपने प्लॉट्स, फ्लैट्स, डुप्लेक्स, सिंग्लेक्स, स्टूडियो अपार्टमेंट, कमर्शियल स्पेस और फार्महाउस जैसे विकल्पों की विस्तृत रेंज पेश करेंगे। फ्री एंट्री, फ्री पार्किंग और साइट विजिट की सुविधा भी हर विजिटर के लिए रहेगी। कई बिल्डर्स द्वारा स्पॉट बुकिंग पर विशेष ऑफर्स भी दिए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन के लिए QR कोड स्कैन किया जा सकता है या 9190000093 पर कॉल की जा सकती है।

दैनिक भास्कर 10 Dec 2025 4:00 am

मध्य प्रदेश में 5 औद्योगिक इकाइयों के निवेश प्रकरण को सरकार की मंजूरी

मध्य प्रदेश में निवेश संवर्धन और रोजगार सृजन की दिशा में निवेश संवर्धन पर मंत्रिपरिषद समिति ने बड़ा फैसला लेते हुए 5 औद्योगिक इकाइयों के निवेश प्रकरणों को मंजूरी दी

देशबन्धु 9 Dec 2025 11:20 pm

सत्य नडेला का एआई भविष्य पर बड़ा दांव, भारत में 1.5 लाख करोड़ का एआई निवेश

माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के बुनियादी ढांचे, कौशल और संप्रभु क्षमताओं के निर्माण में मदद के लिए 17.5 अरब डॉलर या 1.5 लाख करोड़ रुपए का निवेश करेगी

देशबन्धु 9 Dec 2025 9:59 pm

साउथ कोरिया दौरे में रंग लाई पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की कोशिशें, निवेश रोड शो को मिला भारी समर्थन

Punjab news: पंजाब में विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान विदेश दौरे पर हैं. उन्होंने कहा है कि देश-विदेश के बड़े-बड़े औद्योगिक घरानों और कंपनियों ने पंजाब में निवेश में रुचि दिखाई है.

ज़ी न्यूज़ 9 Dec 2025 9:24 pm

माइक्रोसॉफ्ट का भारत में अब तक का सबसे बड़ा निवेश, ₹1.5 लाख करोड़ का मेगा ऐलान

माइक्रोसॉफ्ट CEO सत्य नडेलाने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा है कि देश की महत्वाकांक्षाओं को सपोर्ट करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट $17.5 बिलियन डॉलर का निवेश कर रहा है.

ज़ी न्यूज़ 9 Dec 2025 6:58 pm

Share Market : मुनाफावसूली के दबाव में Sensex 436 अंक लुढ़का, Nifty में भी आई गिरावट

Share Market Update News : अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत फैसले से पहले निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली के कारण भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 436.41 अंक या 0.51 प्रतिशत गिरकर 84,666.28 अंक पर बंद हुआ, वहीं ...

ज़ी न्यूज़ 9 Dec 2025 6:42 pm

लगातार दूसरे दिन लाल निशान में डूबा बाजार; सेंसेक्स 436 अंक टूटा, निवेशकों में सतर्कता तेज

भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ, जहां सेंसेक्स 436 अंक और निफ्टी 120 अंक टूटा। आईटी सेक्टर ने गिरावट की अगुवाई की, जबकि मिडकैप और स्मॉलकैप में मजबूती देखी गई। फेडरल रिज़र्व की नीतियों और एफआईआई बिकवाली के कारण निवेशकों में सतर्कता बढ़ी।

प्रातःकाल 9 Dec 2025 5:25 pm

3 साल में गोल्ड की प्राइस 139% बढ़ीं; क्या कीमतें और बढ़ सकती हैं, निवेशकों को क्या करना चाहिए?

MCX के मुताबिक, पिछले एक महीने में सोने की कीमत में लगभग 7.5% की बढ़ोतरी हुई है. गोल्ड 5 नवंबर 2025 को 1,19,289 रुपये/10 ग्राम से बढ़कर 5 दिसंबर, 2025 को 1,28,221 रुपये हो गई थी.

ज़ी न्यूज़ 9 Dec 2025 4:41 pm

उदयपुर में निवेश का झांसा देकर 16 लाख रूपए हड़पने का मामला, पुलिस ने दर्ज किया केस

उदयपुर में दो भाईयों ने युवती को निवेश का झांसा देकर 16 लाख 2 हजार रूपए हड़प लिए। पहले ब्याज मिलते रहने से निवेश वैध प्रतीत हुआ, लेकिन बाद में भुगतान रोक दिया गया। सुखेर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रातःकाल 9 Dec 2025 2:25 pm

ipo gmp live : तीन बड़े IPOs कल बाजार में; कौन करेगा टॉप पर धांसू एंट्री?

ipo gmp live : मीशो, एक्वस और विद्या वायर्स के IPO 10 दिसंबर को बाजार में लॉन्च होंगे। ग्रे मार्केट में तीनों IPO ने मजबूत प्रीमियम दिखाया, मीशो 35%, एक्वस 27% और विद्या वायर्स 8% प्रीमियम पर। निवेशकों में उत्साह और भारतीय शेयर बाजार में भरोसे का माहौल, नई निवेश प्रवृत्तियों को बढ़ावा।

प्रातःकाल 9 Dec 2025 1:27 pm

Share Market: मंगलवार को बाजार में हाहाकार,ट्रंप की धमकी से सेंसेक्स क्रैश, ₹ 6 लाख करोड़ डूबे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर नया टैरिफ लगाने के संकेत क्या दिए मंगलवार को शेयर बाजार बिखर गया. अमेरिका ने भारत के चावल पर नया टैरिफ लगाने की ओर इशारा किया है. ट्रंप के टैरिफ टेरर ने भारतीय शेयर बाजार को आज फिर से हिला दिया.

ज़ी न्यूज़ 9 Dec 2025 12:35 pm

लाल निशान में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 577 अंक लुढ़का

भारतीय बेंचमार्क सूचकांक मंगलवार को लाल निशान में खुले। शुरुआती कारोबार में निफ्टी ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, फार्मा, एफएमसीजी और मेटल सभी सेक्टर में बिकवाली देखी जा रही थी

देशबन्धु 9 Dec 2025 10:15 am

क्रिप्टो–फॉरेक्स निवेश के नाम पर 3500 करोड़ की ठगी:XPO कंपनी के 5 'किंगपिन' भगोड़ा घोषित, झुंझुनूं के चार आरोपी

क्रिप्टो और फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर उच्च रिटर्न का लालच देकर देशभर के लाखों लोगों से 3500 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी करने वाली XPO कंपनी के खिलाफ भरतपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने इस घोटाले के 5 मुख्य आरोपियों को भगोड़ा घोषित किया है और उन पर 10,000 से 12,000 रुपए तक का इनाम घोषित किया गया है। इन 5 आरोपियों में से 4 का संबंध राजस्थान के झुंझुनूं जिले से है। इनमें ईश्वर वर्मा भी शामिल है, जो श्रीमाली मोहल्ला झुंझुनूं का रहने वाला है। बताया जाता है कि वह 3 साल पहले कंपनी से जुड़ा था और खुद को प्राइवेट नौकरी करने वाला बताकर लोगों को धोखा देता था। झुंझुनूं से 30 युवक फरार, कई दुबई में होने की जानकारी भरतपुर पुलिस की कार्रवाई शुरू होने के बाद 25 नवंबर के आसपास झुंझुनूं जिले के करीब 30 युवक फरार हो गए। सूत्रों के अनुसार, इनमें से लगभग 15 युवक दुबई भाग चुके हैं। एसपी बृजेश उपाध्याय ने बताया कि पुलिस टीम झुंझुनूं में कई ठिकानों पर दबिश देकर एक आरोपी को साथ ले गई है। अब पुलिस राजस्थान सहित आसपास के राज्यों में विशेष अभियान चला रही है। 15–20% मासिक रिटर्न का लालच XPO नेटवर्क ने 2022 में शुरुआत की थी। कंपनी ने फॉरेक्स, क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग और माइनिंग में निवेश पर हर महीने 15 से 20% मुनाफा देने का वादा किया। साथ ही निवेशकों को 5 और लोगों को जोड़ने पर लाभ देने की बात कही जाती थी, जो पिरामिड स्कीम की श्रेणी में आता है। अब स्थिति यह है कि निवेशक न तो अपनी राशि निकाल पा रहे हैं और न ही कंपनी का कोई लीडर उपलब्ध है। लगभग 3 साल में झुंझुनूं जिले के 10,000 लोगों से करीब 200 करोड़ रुपए की ठगी का अनुमान है।

दैनिक भास्कर 9 Dec 2025 8:44 am

पांच क्षेत्रों में प्रवासी राजस्थानी कर सकते हैं निवेश

जयपुर | प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन से टूरिज्म, एजुकेशन, मेडिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल व खिलौना उत्पादन तथा वैज्ञानिक शोध व आविष्कार क्षेत्र को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। दरअसल, इन क्षेत्रों में प्रवासी राजस्थानी निवेश को लेकर रुचि दिखा रहे हैं। अखिल राज्य ट्रेड एंड इंडस्ट्री एसोसिएशन (आरतिया) ने यह अनुमान लगाया है। सम्मेलन को लेकर आरतिया के पदाधिकारियों की बैठक भी की गई। इसमें आरतिया अध्यक्ष विष्णु भूत के अलावा अन्य पदाधिकारी कमल कंदोई, आशीष सर्राफ, जसवंत मील, अजय गुप्ता, ज्ञान प्रकाश व प्रेम बियाणी शामिल हुए। टीम आरतिया का कहना है कि राजस्थान के औद्योगिक क्षेत्र में अपार संभावना है। बड़े उद्योग सीमेंट और जिंक तक सीमित है, जबकि सोलर एनर्जी जैसे कई क्षेत्र है, जहां निवेश बढ़ाया जा सकता है। इसको लेकर राज्य सरकार ने योजना और नीतियां भी बनाई है। राजस्थान फाउंडेशन के जरिए प्रवासी राजस्थानियों को जोड़ने की पहल की जा रही है। लेकिन सरकार को प्रवासी निवेश बोर्ड का गठन भी करना चाहिए, जो जमीन, बिजली-पानी, संचार सेवा और आवश्यक अनुमतियां दिलवाने में प्रवासी उद्यमियों की मदद करे। इससे प्रवासी राजस्थानी भामाशाह के तौर पर बड़ी भूमिका निभा सकेंगे। अपने गांव-कस्बों की सरकारी स्कूल-अस्पताल आदि में इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए बड़ा काम कर सकेंगे। इसके मद्देनजर प्रवासी राजस्थानियों को सम्मेलन तक सीमित नहीं रखा जाए, गांव-कस्बों की विजिट कराई जाए।

दैनिक भास्कर 9 Dec 2025 4:25 am

योगी सरकार की आबकारी नीति से निवेश को रफ्तार, रोजगार सृजन के खुले नए आयाम

Yogi governments excise policy: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की पारदर्शी और निवेशोन्मुखी आबकारी नीति ने वर्ष 2025 में प्रदेश की राजस्व प्रणाली को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। एथेनॉल उत्पादन और बिक्री में दर्ज हुई उल्लेखनीय वृद्धि ...

वेब दुनिया 8 Dec 2025 7:21 pm

फेड डर से मार्केट लाल; निवेशकों में दहशत, इंडेक्स हुआ धराशायी

अमेरिकी फेडरल रिज़र्व की बैठक से पहले भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 600 अंक टूटकर बंद हुआ और निफ्टी 26,000 के नीचे फिसल गया। एफआईआई की लगातार निकासी, रुपये की कमजोरी, कच्चे तेल की ऊँची कीमतें और स्मॉल-मिडकैप में भारी बिकवाली ने बाजार की धारणा कमजोर की।

प्रातःकाल 8 Dec 2025 5:30 pm

stock market : शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 610 अंक लुढ़का, निफ्टी 26000 के नीचे आया, क्यों आ रही है बाजार में गिरावट

सोमवार को शेयर बाजार में जोरदार गिरावट हुई और सेंसेक्स 610 अंक लुढ़क गया जबकि निफ्टी 26,000 के स्तर से नीचे आ गया। ऊंचे स्तर पर मुनाफावसूली और विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी रहने से बाजार पर दबाव बढ़ गया। इससे पहले दो सत्रों में लगातार बढ़त रही। ...

वेब दुनिया 8 Dec 2025 5:14 pm

इंडिगो के शेयरों में 8% गिरावट; DGCA की नोटिस के बाद निवेशकों में चिंता, सैकड़ों उड़ानें रद्द

8 दिसंबर 2025 को इंडिगो के शेयरों में 8% की भारी गिरावट दर्ज की गई, DGCA द्वारा जारी शो‑कॉज नोटिस और परिचालन में गंभीर व्यवधान के कारण। सैकड़ों उड़ानों के रद्द होने और नए FDTL नियमों के लागू होने से कंपनी और निवेशकों पर संकट गहराया।

प्रातःकाल 8 Dec 2025 3:56 pm

मजबूत हो रहा इक्विटी मार्केट, आय बढ़ने के अनुमान से सुधर रहा मार्केट आउटलुक : SBI म्यूचुअल फंड्स

भारतीय शेयर बाजार के लिए आउटलुक तेजी से सकारात्मक हो रहा है. इसकी वजह मजबूत जीडीपी ग्रोथ, आय में सुधार की उम्मीद और नीतिगत समर्थन है.

ज़ी न्यूज़ 8 Dec 2025 3:48 pm

इंडिगो के शेयरों में भूचाल, क्यों बिकवाली कर रहे निवेशक?

Indigo Share news : देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो की उड़ानें पिछले 6 दिनों से बुरी तरह प्रभावित हुई है। हजारों उड़ाने रद्द हो चुकी है। इस वजह से लाखों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। विमानन कंपनी को शेयर बाजार में इसका काफी नुकसान ...

ज़ी न्यूज़ 8 Dec 2025 2:39 pm

भगवंत सिंह मान ने साउथ कोरिया में जंग वोन जू के साथ की मुलाकात, पंजाब में निवेश को लेकर की चर्चा

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान इन दिनों साउथ कोरिया के दौरे पर हैं। सोमवार को भगवंत मान ने सियोल में देवू इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष जंग वोन जू के साथ मुलाकात कर पंजाब में निवेश को लेकर चर्चा की

देशबन्धु 8 Dec 2025 11:20 am

वाटिका इंफोटेक सिटी बनी निवेशकों की पहली पसंद

जयपुर | जयपुर–अजमेर एक्सप्रेसवे पर स्थित वाटिका इंफोटेक सिटी में रविवार को आयोजित पार्कफेस्ट में निवेशकों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। 23 एकड़ के हरे-भरे सेंट्रल पार्क से सुसज्जित इस आयोजन में एक हजार से अधिक निवेशकों व पार्टनर्स ने भाग लिया। 507 एकड़ में विकसित टाउनशिप में जयपुर 21, द पार्क अपार्टमेंट्स, सिटी फ्रंट विला और अर्बन वुड्स पेंटहाउस जैसे प्रीमियम प्रोजेक्ट्स ने सभी को आकर्षित किया। पार्कफेस्ट के दौरान वाटिका ग्रुप ने आकर्षक ऑफर्स, विशेष डील्स और तुरंत बुकिंग के अवसर प्रस्तुत किए, जिससे यह आयोजन सुरक्षित निवेश और आधुनिक जीवनशैली का उत्कृष्ट मंच बना।

दैनिक भास्कर 8 Dec 2025 4:30 am

सियोल में प्रवासी पंजाबियों से मुख्यमंत्री की अपील: पंजाब के ब्रांड एम्बेसडर बनें, कोरियन निवेश आकर्षित करें

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज सियोल में रह रहे प्रवासी पंजाबियों को प्रदेश के राजदूत बनकर काम करने का आह्वान किया

देशबन्धु 7 Dec 2025 11:16 pm

पंजाब CM मान पहुंचे साउथ कोरिया:2 दिन का दौरा; भारतीय राजदूत से सियोल में मीटिंग, निवेश के लिए कंपनियों को न्योता

पंजाब CM भगवंत मान अपने मिशन इन्वेस्टमेंट के तहत आज साउथ कोरिया पहुंचे हैं। सियोल में उनकी मुलाकात भारत के राजदूत गौ रंगलाल दास से हुई है। सीएम का कोरिया में दो दिन का प्रोग्राम है। उनकी इस दौरान उनसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। साथ ही पंजाब और साउथ कोरिया के बीच व्यापार बढ़ाने और निवेश को लेकर भी विशेष जोर दिया गया। 10 दिन के विदेश दौरे पर हैं सीएम भगवंत मान 10 दिन के विदेश दौरे पर हैं। उनके साथ पंजाब के उद्योगपति संजीव गुप्ता, चीफ सेक्रेटरी KAP सिन्हा और इन्वेस्टमेंट प्रमोशन से जुडे़ हुए सीनियर अधिकारी भी दौरे पर गए हैं। इस दौरे का लक्ष्य पंजाब में निवेश को बढ़ाना देना है। सरकार अगले साल में मार्च महीने में प्रोग्रेसिव पंजाब बिजनेस समिट आयोजित करने की तैयारी कर रही है। इसमें पंजाब में निवेश के लिए कंपनियों से संपर्क किया जा रहा है। कई कं​पनियां यहां आ रही हैं। अब तक पंजाब में टाटा स्टील जैसी कई नामी कंपनियां निवेश कर चुकी है। जापान में करोड़ों का हुआ निवेश इससे पहले जापान दौरे के चौथे दिन रोड शो किया गया। इस रोड शो में जापानी कंपनियों ने भाग लिया और प्रदेश में निवेश करने में गहरी दिलचस्पी दिखाई है। सीएम मान ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य हमारे युवाओं के लिए नए अवसर पैदा करना और निवेशकों के लिए एक स्थिर तथा विश्वसनीय वातावरण तैयार करना है। इस मौके बताया गया कि इन्वेस्ट पंजाब के माध्यम से 1.4 लाख करोड़ रुपए से अधिक के ग्राउंडेड निवेश पहले ही सुरक्षित किए जा चुके हैं। इस दौरान भगवंत सिंह मान ने कहा कि उनका संकल्प सरल और स्पष्ट है नीति में स्थिरता, निर्णय लेने में गति और निवेशकों के समय व विश्वास का सम्मान करने वाली शासन प्रणाली प्रदान करके पंजाब को वैश्विक उद्योग के लिए पसंदीदा गंतव्य बनाना।

दैनिक भास्कर 7 Dec 2025 4:29 pm

फतेहाबाद पुलिस ने फाजिल्का से पकड़ा प्रलोभन देने का आरोपी:कॉल करके दिया निवेश का लालच; डराने-धमकाने का भी लगाया आरोप

फतेहाबाद शहर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी और निवेश के प्रलोभन देने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान पंजाब के फाजिल्का जिले के खुबान निवासी काला सिंह उर्फ काली के रूप में हुई है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे दो दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंपा गया है। कॉल करके दिया निवेश का लालचशहर थाना प्रभारी सुरेंद्रा ने बताया कि गुरुनानकपुरा मोहल्ला निवासी शिकायतकर्ता जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सी ने शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी अलग-अलग नंबरों से मोबाइल और वॉट्सऐप कॉल करके अलग-अलग नामों का परिचय दे रहा था। उसने निवेश करने का लालच देकर शिकायतकर्ता को धोखा देने की कोशिश की और लगातार डराने-धमकाने का प्रयास किया। आरोपी पर 14 नवंबर को किया था केस दर्जपुलिस ने शिकायत के आधार पर कानूनी कार्रवाई करते हुए आरोपी काला सिंह उर्फ काली को गिरफ्तार किया। इस मामले में आरोपी के खिलाफ 14 नवंबर को बीएनएस की धारा 318(4), 62 के तहत सिटी थाना फतेहाबाद में केस दर्ज किया गया था।

दैनिक भास्कर 7 Dec 2025 2:16 pm

धोखाधड़ी:क्रिप्टो में 55 लाख निवेश कराए, फिर फर्जी लिंक से ठगा

शहर के एक युवक को क्रिप्टो करेंसी में डबल फायदा दिलाने के नाम पर स्थानीय दो युवकों ने ठग लिया। उसे 55 लाख रुपए निवेश करवाकर क्रिप्टो दिलवाए। फिर एक लिंक भेजकर पूरी राशि अपने अकाउंट में ट्रांसफर की। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। राज्य साइबर सेल के एसपी सव्यसाची सर्राफ के अनुसार आरोपियों के नाम मुर्तजा शेफी निवासी खाती वाला टैंक और ताहिर महूवाला बौराह कॉलोनी कैट रोड है। केस दर्ज कराने वाले हितेश प्रधान ने बताया, वे प्रॉपर्टी का काम करते हैं। उन्हें एक प्लॉट की डील करने पर बड़ी राशि मिली थी। इससे वे महंगी कार खरीदना चाहते थे। तभी आरोपी उसे मिले और कहा कि इन रुपयों से अमेरिकी क्रिप्टो करेंसी खरीद लो। एक लिंक की जांच से पकड़े गए आरोपी पुलिस ने जांच में पाया कि हितेश के 65,000 यूएसडी खरीदने के बाद आरोपियों ने उससे ट्रस्ट वॉलेट में राशि ट्रांसफर करवाई थी। ट्रस्ट वॉलेट एक मोबाइल एप है। इसमें क्रिप्टो करेंसी को खरीदा-बेचा और स्टोर किया जा सकता है। इसके बाद आरोपियों ने हितेश को एक लिंक भेजी और कहा, इसे अथेंटिकेट कर देना। जैसे ही उसने लिंक पर क्लिक किया तो उसके ट्रस्ट वॉलेट से पूरे 65,000 यूएसडीटी दूसरे वॉलेट पर ट्रांसफर हो गए। टीम ने तकनीकी जांच से इसे पकड़ लिया। कमीशन काटकर यूएसडीटी ट्रांसफर करवाते थे आरोपी

दैनिक भास्कर 7 Dec 2025 4:00 am

बिहार में औद्योगिक विकास के ब्लूप्रिंट पर मंथन:मुख्यमंत्री आवास में नीतीश कुमार कर रहे समीक्षा बैठक जारी, निवेश और रोजगार पर फोकस

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज उद्योग विभाग की व्यापक समीक्षा बैठक कर रहे हैं। बैठक 1 अणे मार्ग स्थित सीएम आवास परिसर में सुबह 11 बजे से चल रही है। इसमें राज्य में स्थापित उद्योगों की वर्तमान स्थिति, निवेश बढ़ाने की रणनीति, लंबित औद्योगिक परियोजनाओं की प्रगति और आगामी औद्योगिक योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की जा रही है। बैठक में उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल, विभाग के प्रधान सचिवों और अन्य अधिकारियों के अलावा उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद है। इस बैठक में सरकार का फोकस यह जानने पर रहेगा कि हाल के वर्षों में राज्य में कितने उद्योग लगे, किस सेक्टर में निवेश की संभावनाएं हैं, कौन-सी परियोजनाएं अटकी हैं और उन्हें गति देने के लिए क्या कदम उठाए जाने चाहिए। बैठक में मुख्य एजेंडा नई औद्योगिक नीति के प्रारूप पर प्रारंभिक चर्चा सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री ने विभाग को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है कि उद्योग लगाने की प्रक्रियाओं को और सरल बनाने, अनुमोदन में देरी रोकने और निवेशकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ठोस कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। बिहार सरकार पिछले कुछ महीनों से लगातार विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठकों के माध्यम से शासन व्यवस्था में गति लाने और नई आर्थिक दिशा तय करने की कोशिश में है। उद्योग विभाग की यह समीक्षा बैठक इसी कड़ी का महत्वपूर्ण हिस्सा मानी जा रही है। बैठक के बाद सरकार द्वारा कुछ महत्वपूर्ण निर्णयों या घोषणाओं की संभावना भी जताई जा रही है।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 11:54 am

कॉलेज में सेबी ने सिखाए निवेश के गुर

सुसनेर |नगर के स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय सुसनेर में प्राचार्य डॉ जीसी गुप्ता के निर्देशन में सेबी (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) द्वारा वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के बीच वित्तीय समझ को बढ़ाना था। सेबी के स्मार्ट ट्रेनर लखन डाबी ने छात्रों को बचत और निवेश के लाभ, वित्तीय धोखाधड़ी से बचाव, साइबर सिक्योरिटी और निवेशकों के अधिकार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने वित्तीय धोखाधड़ी होने पर शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया भी समझाई।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 5:06 am

जॉयफुल जगतपुरा प्रॉपर्टी एक्सपो का आगाज आज से, जयपुर के ‘गुड़गांव’ में निवेश का सुनहरा मौका

जयपुर | दैनिक भास्कर की ओर से आयोजित दो दिवसीय जॉयफुल जगतपुरा प्रॉपर्टी एक्सपो-2025 का शुभारंभ शनिवार को महल रोड पर स्थित रजवाड़ा पैलेस में किया जाएगा। एक्सपो सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक चलेगा। एक्सपो में फ्लैट, प्लॉट, सिंगलैक्स, डुप्लेक्स, स्टूडियो, विला, शॉप्स, फार्म हाउस और ऑफिस स्पेस जैसे विभिन्न संपत्ति विकल्प एक ही मंच पर उपलब्ध कराए गए हैं। विजिटर्स यहां मौजूद प्रमुख डेवलपर्स से सीधे बातचीत कर सकेंगे और प्रोजेक्ट्स की प्रमाणिक एवं विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। मुख्य अतिथि विधायक बालमुकुंदाचार्य दोपहर 1 बजे दीप प्रज्वलन कर एक्सपो का शुभारंभ करेंगे। आयोजकों ने बताया कि एक्सपो में आने वाले लोगों के लिए ऑन-साइट विजिट सुविधा की भी व्यवस्था की गई है, जिसके तहत वे तुरंत प्रोजेक्ट की वास्तविक लोकेशन पर जाकर आसपास के इंफ्रास्ट्रक्चर और डेवलपमेंट का जायजा ले सकेंगे। एक्सपो में महिमा ग्रुप, लव होम, संजीवनी बिल्टहोम, वंशदीप ग्रुप, विराट ग्रुप, भव्या ग्रीन बिल्डर्स, आशादीप ग्रुप, आधार प्राइम एलएलपी, गोल्डन ग्लोब, कियारा बिल्डर्स, पिंकवॉल ग्रुप, राजस्थान हाउसिंग बिल्डर्स एसोसिएशन, संकल्प ग्रुप और विवासिटी मॉल सहित कई प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर्स अपने प्रोजेक्ट्स प्रदर्शित कर रहे हैं। इस एक्सपो के हेल्थ पार्टनर सृष्टि हॉस्पिटल और गिफ्टिंग पार्टनर रामास् है।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 4:00 am

रूस ने अपने सुदूर पूर्व और आर्कटिक क्षेत्र को भारत के लिए खोला, निवेश और व्यापार में इजाफा होगा

रूस ने भारत के लिए अपने सुदूर पूर्व और आर्कटिक क्षेत्र को दोनों देशों के बीच निवेश और व्यापार बढ़ने के लिए खोल दिया है

देशबन्धु 6 Dec 2025 2:40 am

हैदराबाद की कंपनी ने युवक के हड़पे 42 लाख:निवेश की रकम लेकर फरार हुई कंपनी, आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज

बिरहाना रोड में रहने वाले एक युवक ने हैदराबाद की एक कंपनी पर 42 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। कंपनी निवेश की गई रकम लेकर फरार हो गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच कर रही है। बिरहाना रोड गंगा तरंग में रहने वाले केशव बाजपेई की तहरीर के मुताबिक, पिछले साल उन्होंने व परिवार के अन्य सदस्यों ने हैदराबाद तेलंगाना के माधापुर स्थित कैपिटल प्रोटेक्शन प्रा. लि. (फाल्कन ग्रुप) में 42 लाख रुपये एक स्कीम में निवेश किया था। यह निवेश मोबाइल एप के जरिए किया गया। कंपनी की ओर से निश्चित ब्याज सहित रिटर्न का आश्वासन दिया था। निवेश के बाद निर्धारित तिथियों में ब्याज सहित रिटर्न का भुगतान नहीं किया गया। शिकायत पर एमडी ने ईमेल के जरिए जल्द भुगतान का आश्वासन दिया। फिर पता चला कि कंपनी ऑफिस बंद कर फरार हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की रही है।

दैनिक भास्कर 6 Dec 2025 12:06 am

पुलिसकर्मी से ऑनलाइन गोल्ड निवेश में 10.99 लाख की ठगी:सोशल मीडिया के जरिए फंसाया, बुलंदशहर साइबर थाने में शिकायत

बुलंदशहर में ऑनलाइन ठगी का एक नया मामला सामने आया है, जहां 112 में तैनात एक सिपाही से ऑनलाइन गोल्ड इन्वेस्टमेंट के नाम पर 10 लाख 99 हजार रुपए ठग लिए गए। पीड़ित सिपाही ने इस संबंध में बुलंदशहर साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित पुलिसकर्मी नरोरा यूनिट पर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि जून महीने में उनकी फेसबुक आईडी ‘चौधरी सन्नी पावर’ पर अंशु जाखड़ नाम की एक युवती की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। करीब 10-15 दिन की सामान्य बातचीत के बाद युवती ने उन्हें ऑनलाइन गोल्ड में निवेश करने के लिए प्रेरित करना शुरू किया। शुरुआत में सिपाही ने निवेश करने से मना किया, लेकिन युवती के लगातार दबाव और बड़े मुनाफे के लालच में वह झांसे में आ गए। युवती ने व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा और दावा किया कि इस लिंक के माध्यम से गोल्ड खरीदकर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। इसके बाद सिपाही ने अलग-अलग बैंकों और यूपीआई के जरिए कुल 10.99 लाख रुपए का निवेश किया। लिंक पर उन्हें 38.70 लाख रुपए का एक फर्जी मुनाफा बैलेंस दिखाया गया। इसे निकालने के लिए युवती ने 7.70 लाख रुपए की 'फीस' जमा कराने की मांग की। 22-23 अगस्त को जब पीड़ित ने गोल्ड इन्वेस्टमेंट लिंक खोलने का प्रयास किया तो वह बंद मिला। युवती ने इसे 'तकनीकी समस्या' बताया और दो दिन में ठीक होने की बात कही। हालांकि, इसके बाद न तो लिंक खुला और न ही युवती की फेसबुक आईडी मिली, उसे भी बंद कर दिया गया था। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित सिपाही ने पुलिस को शिकायत दी। शुक्रवार को पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने बताया कि युवती अभी भी वॉट्सऐप नंबर से उन पर पैसे जमा करने का दबाव बना रही है।

दैनिक भास्कर 5 Dec 2025 10:38 pm

अरशद वारसी पर लगा शेयर मार्केट में बैन, जानिए क्या है मामला

बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी और उनकी पत्नी मारिया गोरेट्टी समेत 57 लोगों पर शेयर बाजार नियामक SEBI ने बैन लगा दिया है। उन्हें 1 साल के लिए सिक्योरिटी मार्केट से प्रतिबंधित कर दिया है। सेबी का कहना है कि ये लोग मार्केट में धोखाधड़ी जैसे कामों में पाए गए।

वेब दुनिया 30 May 2025 12:15 pm

जानिए क्यों पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास पर है 2100 करोड़ रुपए निवेश

पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास अपने करियर के शानदार दौर से गुजर रहे हैं, और निर्विवाद रूप से अखिल भारतीय सुपरस्टार के रूप में अपनी जगह पक्की कर रहे हैं। बाहुबली, सलार, कल्कि 2898 एडी जैसी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्मों के साथ, उन्होंने भारतीय ...

वेब दुनिया 23 Oct 2024 11:58 am

Khatron Ke Khiladi 14 | मुंबई में घर नहीं बल्कि प्रोडक्शन हाउस में निवेश करने की योजना बना रहे हैं Abhishek Kumar, इस टीवी कपल को बताया प्रेरणास्रोत

खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार जिन्होंने बिग बॉस 17 में अपने कार्यकाल से काफी लोकप्रियता हासिल की, अपने आकर्षक व्यक्तित्व से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। विवादित रियलिटी शो में उनकी भागीदारी ने उन्हें स्टार बना दिया और उन्हें रातोंरात सफलता दिलाई। अभिषेक जो वर्तमान में रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 14 में हैं, ने साझा किया कि वह एक प्रोडक्शन हाउस खोलना चाहते हैं। इसे भी पढ़ें: Kartik Aaryan का खुलासा, Pyaar Ka Punchnama की सफलता के बावजूद उनके पास ‘कोई ऑफर नहीं था, कोई पैसा नहीं था ईटाइम्स टीवी के साथ एक इंटरव्यू में, अभिषेक ने खुलासा किया कि वह भविष्य के लिए पैसे बचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता चाहते हैं कि वह मुंबई में एक घर खरीदें, लेकिन वह एक व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। अभिषेक ने कहा कि वह एक उद्यमी बनना चाहते हैं और उनके बड़े सपने हैं जिन्हें वह हासिल करना चाहते हैं। अभिषेक कुमार मुंबई में घर नहीं खरीदना चाहते इंटरव्यू में, अभिषेक ने कहा कि उन्होंने पैसे बर्बाद करना बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह मुंबई में घर नहीं खरीदना चाहते क्योंकि शहर काफी महंगा है और कहा कि किराए पर रहना एक समझदारी भरा फैसला है। उन्होंने यहां तक ​​कहा कि घर खरीदने में बड़ी रकम लगाने और फिर हर महीने लोन के रूप में बैंक को बड़ी EMI चुकाने का कोई मतलब नहीं है। इसे भी पढ़ें: Karan Johar को कोर्ट से मिली राहत, फिल्म Shaadi Ke Director Karan Aur Johar की रिलीज परह लगी रोक अभिषेक ने कहा कि वह अपना पैसा निवेश करना चाहते हैं और उस पर ब्याज पाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह रवि दुबे और सरगुन मेहता की तरह एक प्रोडक्शन हाउस स्थापित करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि उनका परिवार चंडीगढ़ में घर खरीदे, लेकिन मुंबई में नहीं क्योंकि वे वहीं रह सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह पैसे बचाना चाहते हैं और कोई दूसरा व्यवसाय शुरू करने में निवेश कर सकते हैं। KKK 14 की बात करें तो शिल्पा शिंदे शो से बाहर हो गईं। एक यूट्यूब चैनल के अनुसार, सनी वरुण ने बात की, गश्मीर, करणवीर, अदिति और अभिषेक ने निष्कासन स्टंट किया।

प्रभासाक्षी 13 Jun 2024 5:55 pm

कंगना रनौत के किस बयान पर भड़की CISF की महिला जो सरेआम एक्ट्रेस को जड़ दिया थप्पड़, जानिए पूरा मामला

चंडीगढ़: हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी सांसद एवं एक्ट्रेस कंगना रनौत से चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर बदसलूकी के पश्चात् हंगामा मचा हुआ है. दरअसल, 6 जून को कंगना दिल्ली जाने के लिए चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर पहुंची थीं. तभी सिक्योरिटी चेक के पश्चात् CISF की एक महिला जवान कुलविंदर कौर ने उनको थप्पड़ मार दिया. हालांकि CISF की अपराधी महिला कर्मी को निलंबित कर दिया गया है तथा उनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि CISF की जवान ने थप्पड़ क्यों मारा, तो इसका जवाब है कंगना का 4 वर्ष पुराना एक ट्वीट. कंगना रनौत ने इस ट्वीट में 3 कृषि कानूनों के खिलाफ हुए किसान आंदोलन के चलते पंजाब की 80 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला किसान की गलत पहचान करते तथा उन्हें बिलकिस बानो कहा था. कंगना ने जो ट्वीट किया था उसमें एक वृद्ध महिला नजर आ रही थीं, जो भले ही झुककर चल रही थीं, लेकिन उन्होंने किसान आंदोलन का झंडा बुलंद किए हुए था. उनका नाम मोहिंदर कौर था. कंगना ने मोहिंदर कौर की फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा था कि ''हा हा. ये वही दादी हैं जिन्हें टाइम मैगज़ीन की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में सम्मिलित किया गया था.... और ये 100 रुपये में उपलब्ध हैं. हालांकि कंगना रनौत ने बाद में ये ट्वीट डिलीट कर दिया था. बता दें कि कंगना ने जिस बिलकिस बानो का जिक्र किया था, वह 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला हैं तथा उन्होंने दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में CAA प्रोटेस्ट के चलते अंतरराष्ट्रीय सुर्खियां बटोरी थीं. कंगना के इस बयान को लेकर CISF की महिला जवान भड़की हुई थी. चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर कंगना से बदसलूकी का वीडियो सामने आया था, इसमें CISF की यह जवान कहती नजर आ रही है कि 'इसने बोला था किसान आंदोलन में 100-100 रुपये में महिलाएं बैठती थीं. वहां मेरी मां भी थी'. राहुल गांधी ने भाजपा पर लगाया शेयर बाजार में हेराफेरी का आरोप, बताया देश का सबसे बड़ा घोटाला उत्तर भारत में भीषण गर्मी का कहर जारी, यूपी के कुछ क्षेत्रों में राहत की उम्मीद बिहार के गया जिले में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत

न्यूज़ ट्रॅक लाइव 7 Jun 2024 10:05 am