UP : स्कूली बस ने कांवड़ियों को मारी टक्कर, 3 घायल, गुस्साए श्रद्धालुओं ने की तोड़फोड़

Meerut Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कांवड़ यात्रा के दौरान उस समय तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई जब एक स्कूल बस ने जल लेकर जा रहे 3 कांवड़ियों को टक्कर मार दी। जिसके बाद नाराज कांवड़ियों ने बस में तोड़फोड़ की कोशिश की, लेकिन वहां ...

वेब दुनिया 14 Jul 2025 6:30 pm

मुख्तार गैंग का शार्प शूटर एनकाउंटर में ढेर, हत्या, लूट समेत थे दर्जनों केस

मुख्तार गैंग के शार्प शूटर शाहरुख को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। शाहरुख बिजनौर का रहने वाला था। उसके ऊपर हत्या, लूट समेत दर्जनों केस दर्ज हैं। बता दें कि यूपी STF ने यह एनकाउंटर किया है। एनकांउटर में मारा गया शाहरुख पठान मुख्तार गैंग से जुड़ा था। #WATCH | Muzaffarnagar, Uttar Pradesh | Late gangster Sanjeev Maheshwari Jeeva and mafia don Mukhtar Ansari gang's shooter Shahrukh Pathan killed in an encounter by the Meerut Special Task Force (STF) unit. Shahrukh Pathan fired more than 10 rounds at the police. STF killed… pic.twitter.com/SPwxaHkDj2 — ANI (@ANI) July 14, 2025 मुख्तार अंसारी के दो बड़े सहयोगी थे। पूर्वांचल का काम मुन्ना बजरंगी देखता था, जबकि पश्चिमी यूपी का काम संजीव माहेश्वरी उर्फ़ जीवा का था। मुख्तार की जेल में मौत हो गई, जबकि जीवा लखनऊ कोर्ट में मारा गया और बजरंगी बागपत जेल में मारा गया। जीवा का ही करीबी शाहरुख पठान आज मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। मुख्तार-जीवा गैंग का शार्प शूटर शाहरुख बिजनौर का रहने वाला था। मुठभेड़ सोमवार सुबह छपार थाना क्षेत्र के रोहाना मार्ग पर हुई। घटनास्थल से एक कार, पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं। पठान पर हत्या, लूट पाट और मारपीट के 12 केस दर्ज हैं। STF को खबर मिली कि शाहरुख पठान छपाक इलाके में है। किसी वारदात को अंजाम दे सकता है। इसके बाद एसटीएफ की टीम ने घेराबंदी कर कार्रवाई शुरू की। शाहरुख ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में शाहरुख मारा गया। अपराध की लंबी फेहरिस्त है शाहरुख की : शाहरुख पठान ने साल 2015 में मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर पुलिस कस्टडी में आसिफ जायदा नामक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। गिरफ्तार होने के बाद जेल में रहने के दौरान संजीव जीवा और मुख्तार अंसारी के संपर्क में आ गया और संजीव जीवा के लिए काम करने लगा। कुछ दिन जेल में रहने के बाद यह सिविल लाइन मुजफ्फरनगर से साल 2016 मैं फरार हो गया। फरारी के दौरान जीवा के कहने पर इसने हरिद्वार में वहां के कंबल व्यापारी गोल्डी की हत्या 2017 में कर दी थी। इसी फरारी के दौरान आसिफ जायदा मर्डर केस के गवाह आसिफ जायदा के पिता की हत्या साल 2017 में मुजफ्फरनगर में कर दी थी। इस हत्या के बाद इसपर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। इसके बाद शाहरुख फिर गिरफ्तार हुआ। गोल्डी मर्डर केस में संजीव जीवा के साथ उम्र क़ैद की सजा हो गई थी। अभी जमानत पर चल रहा था। करीब छह महीने पहले जमानत पर आने के बाद इसने हत्या के मुकदमों के गवाही देने वालो को धमकाना शुरू किया। फिर संभल उस पर हत्या के प्रयास और धमकी देने का मुकदमा किया गया था, जिसमें यह वांछित चल रहा था, जिसकी तलाश की जा रही थी। आज एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ ने छपार इलाके में उसे घेर लिया। मुठभेड़ के दौरान घायल हुआ। अस्पताल ले जाने पर पता चला कि उसकी मौत हो गई हैं। Edited By: Navin Rangiyal

वेब दुनिया 14 Jul 2025 9:31 am

मेरठ में 2 मासूमों की निर्मम हत्या, आरोपी तांत्रिक असद मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

Meerut Uttar Pradesh Crime News : सरधना क्षेत्र के नवाबगढ़ी गांव में 2 मासूम जिंदगियों के साथ हुई हैवानियत से पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है। यहां रहने वाला 11 साल का रिहान और 14 वर्षीय उवैस अब इस दुनिया में नहीं हैं। उन दोनों की बेरहमी से हत्या कर ...

वेब दुनिया 13 Jul 2025 12:42 pm

MC Stan छोड़ने वाले हैं रैपिंग की दुनिया! बिग बॉस 16 ने पोस्ट शेयर करके बाद मे किया डिलीट

बिग बॉस 16 जीतने के बाद रैपर एमसी स्टेन सपनों से भरी जिंदगी जी रहे हैं, लाइव कॉन्सर्ट से लेकर मशहूर हस्तियों से महंगे उपहार पाने तक, वह जीवन के क्षणों का आनंद ले रहे हैं। लेकिन, हाल ही में रैपर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक चौंकाने वाली घोषणा की कि वह रैपिंग छोड़ना चाहता है। लेकिन, कुछ देर बाद ही उन्होंने इसे डिलीट कर दिया। इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh में प्रथम चरण की आठ सीटों पर 28 दागी, दागियों को टिकट देने में बसपा अव्वल इंस्टाग्राम स्टोरीज में उन्होंने लिखा है. मैं रैप छोड़ने वाला हूँ। उनके इस ऐलान ने फैंस को चौंका दिया और सभी सकते में आ गए। प्रशंसकों ने अपनी निराशा व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। एक यूजर ने लिखा, जब आपने हिप हॉप के लिए बहुत कुछ किया है और फिर भी आपको भारत में सम्मान नहीं मिलता है, तो चपरी के रूप में लेबल किया जाना उन कलाकारों के लिए निराशाजनक हो सकता है जिन्होंने भारत में हिप हॉप दृश्य के विकास में योगदान दिया है। इसे भी पढ़ें: लश्कर, जैश, हिज्बुल और KTF... आतंकियों की मौत पर RAW का नाम लेकर रोया पाकिस्तान, मोदी सरकार पर लगे आरोपों पर क्या बोला अमेरिका? एमसी स्टेन, जिनका असली नाम अल्ताफ शेख है, को उनके गाने बस्ती का हस्ती के कुछ ही समय में वायरल होने के बाद पहचान मिली। विजेता घोषित होने के बाद रैपर 31 लाख रुपये की भारी रकम के साथ बिग बॉस की ट्रॉफी अपने साथ ले गए। पुणे की मलिन बस्तियों में एक मुस्लिम परिवार में जन्मे एमसी स्टेन भारत के सबसे पसंदीदा रैपर्स में से एक हैं और लाखों लोगों के दिलों पर राज करते हैं। 12 साल की उम्र में अल्ताफ ने कव्वालियां गाना शुरू कर दिया था, लेकिन उनके परिवार वाले इससे खुश नहीं थे और उन्होंने उन्हें हतोत्साहित कर दिया। अंतर्राष्ट्रीय रैपर्स से प्रभावित होने के बाद, अल्ताफ को अपनी पहचान मिली और उन्होंने रैप और हिप-हॉप में अपना करियर शुरू किया। उन्होंने बस्ती का हस्ती, एक दिन प्यार, हाथ वर्ती, स्नेक, नंब, उर्वशी, कहां पर है, ब्रोक इज ए जोक, नुस्ता पैसा, रिग्रेट, एमसी स्टेन टाइप बीट, शाना बन्न और इंसानियत समेत कई लोकप्रिय गाने गाए हैं। View this post on Instagram A post shared by MC STΔN (@m___c___stan)

प्रभासाक्षी 9 Apr 2024 2:52 pm