रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा पर लटकी तलवार, क्या खेल चुके हैं आखिरी वनडे मैच

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली एकदिवसीय सीरीज हारने के मुजरिम निकाले जा रहे हैं और सबसे पहले 2 नाम सामने आ रहे हैं- सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और ऑलराउंडर रविंद्र जड़ेजा। रोहित शर्मा पूरी सीरीज में फ्लॉप रहे और टीम को शुरुआत में बड़ा स्कोर नहीं दे सके। रोहित शर्मा 3 मैचों में 20 की औसत से 61 रन बना पाए। पूरी सीरीज में उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए। पहले मैच में उन्होंने 29 गेंदो पर 26 रन, दूसरे मैच में उन्होंने 38 गेंदो में 24 रन और तीसरे मैच में 13 गेंदो में 11 रन बनाए। अप्रैल माह में 39 साल के होने वाले रोहित शर्मा पतले भले ही हो गए हों लेकिन ना शारिरिक ना मानसिक रूप से फिट दिख रहे हैं। वह सलामी बल्लेबाजी में यशस्वी जायसवाल की जगह ले रहे हैं जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम वनडे में शतक मारकर टीम को सीरीज जिता चुके थे। लेकिन इस सीरीज में रोहित शर्मा के कारण बैंच पर बैठे रह गए। If the world is against Rohit Sharma, then I'm with the world #INDvsNZ pic.twitter.com/k6HwDy2y39 — Ragaa (@Ragaa_07) January 18, 2026 वनडे सीरीज हारने के बाद मनोज तिवारी का बड़ा बयान (Manoj Tiwary, Rohit Sharma, Gautam Gambhir, Virat Kohli, INDvNZ, Cricket, CricTracker Hindi, India) pic.twitter.com/kVU401OYdY — CricTracker Hindi (@ct_hindi) January 19, 2026 Rohit Sharma returned to Mumbai after the conclusion of the India–New Zealand ODI series, wrapping up his national duties #RohitSharma #TeamIndia #INDvsNZ #IndianCricket #Mumbai #CricketUpdates #ODISeries #CricketNews pic.twitter.com/8Q7YZ27AdS — First India (@thefirstindia) January 19, 2026 I think we have seen the last of Ravindra Jadeja in white-ball cricket. #RavindraJadeja #INDvNZ pic.twitter.com/A3I2LTqDAD — Saabir Zafar (@Saabir_Saabu01) January 18, 2026 Dear Ravindra Jadeja Please retire with due respect. You have done enough for India and now it's time to rest at home. White ball is not your format now and accept it. #RAVINDRAJADEJA pic.twitter.com/0AiXUu1g58 — Satya Prakash (@_SatyaPrakash08) January 18, 2026 'Axar Patel way ahead of Ravindra Jadeja'- Mohammad Kaif #RavindraJadeja #AxarPatel #INDvsNZ pic.twitter.com/9oqHSmPtBv — CricketTimes.com (@CricketTimesHQ) January 18, 2026 वहीं दूसरी ओर ऑलराउंडर रविंद्र जड़ेजा पूरी सीरीज में बल्ले और गेंद दोनों से फ्लॉप रहे। 3 मैचों में उन्होंने 14 की औसत से 43 रन बनाए। पूरी सीरीज में वह सिर्फ एक बार ही गेंद को सीमा पार भेज पाए। वहीं गेंद से तो वह एक विकेट के लिए तरसते रह गए। पहले मैच में उन्होंने 9 ओवर में 56 रन दिए। दूसरे मैच में उन्होंने 8 ओवर में 44 रन दिए और अंतिम मैच में उन्होंने 6 ओवर में 41 रन दिए। कुल मिलाकर वह 21 ओवर में 141 रन देकर भी एक विकेट नहीं ले सके। रविंद्र जड़ेजा 37 साल के हो चुके हैं और अक्षर पटेल की जगह ले रहे हैं जो टीम को कई अहम मौकों पर गेंद और बल्ले से मैच जितवा चुके हैं। ऐसे में अब फैंस इन दोनों खिलाड़ियों के संन्यास की मांग ट्विटर पर तेजी से कर रहे हैं।

वेब दुनिया 19 Jan 2026 2:00 pm

7.65 रुपए की चोरी का केस, 50 साल से चल रहा था मुकदमा; अब कोर्ट ने लिया ये फैसला

Mumbai: मुंबई की मझगांव कोर्ट ने 1977 में दर्ज 7.65 रुपए की चोरी का 50 साल पुराना मामला बंद कर दिया. आरोपी और शिकायतकर्ता दशकों से लापता थे. कोर्ट ने IPC की धारा 379 के तहत आरोपियों को बरी किया और चोरी की रकम लौटाने का निर्देश दिया.

ज़ी न्यूज़ 19 Jan 2026 11:06 am

यह सपनों सरीखा डेब्यू है, मैं शुरू से आरसीबी फैन रही हूं : सयाली सतघरे

Navi Mumbai: सायली सतघरे ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए अपने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन किया। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में उन्होंने तीन अहम विकेट लेकर टीम की आसान जीत में बड़ी भूमिका निभाई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने यह मैच आठ विकेट से जीता। सायली को दूसरा ओवर डालने के लिए बुलाया गया। उनसे पहले पहले ओवर में इंग्लैंड की गेंदबाज लॉरेन बेल ने दो विकेट लेकर टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई थी। इसी लय को सायली ने आगे बढ़ाया। अपने ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स को आउट किया। अगली ही गेंद पर उन्होंने ऑलराउंडर मैरीजाने कैप को क्लीन बोल्ड कर दिया। अपने डेब्यू मैच में सायली ने 27 रन देकर तीन विकेट लिए, जो किसी भी नए खिलाड़ी के लिए बहुत शानदार आंकड़े हैं। मैच के बाद उन्होंने टीम के माहौल की जमकर तारीफ की और कहा कि इसी अच्छे माहौल की वजह से वह अच्छा प्रदर्शन कर पाईं। सायली ने कहा कि अभी तक उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि यह सब सच है, लेकिन यह उनके लिए सपने जैसा पहला मैच रहा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2008 से ही वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की समर्थक रही हैं। फ्रेंचाइजी द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में उन्होंने कहा, अभी भी यकीन नहीं हो रहा है, लेकिन यह निश्चित रूप से एक सपनों सरीखा का डेब्यू है। 2008 में जब से आईपीएल शुरू हुआ है, मैं आरसीबी की फैन रही हूं, और जब महिला प्रीमियर लीग शुरू हुई तो मैंने हमेशा चाहा कि किसी दिन मुझे आरसीबी के लिए खेलने का मौका मिले। उन्होंने आगे कहा, यह सच में बहुत मजेदार है, टीम में युवा खिलाड़ी हैं, और सभी एक-दूसरे के साथ अच्छे से घुल-मिल रहे हैं। हम सभी की सफलता का आनंद ले रहे हैं और सभी खिलाड़ी टीम के लिए खुश हैं। फ्रेंचाइजी द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में उन्होंने कहा, अभी भी यकीन नहीं हो रहा है, लेकिन यह निश्चित रूप से एक सपनों सरीखा का डेब्यू है। 2008 में जब से आईपीएल शुरू हुआ है, मैं आरसीबी की फैन रही हूं, और जब महिला प्रीमियर लीग शुरू हुई तो मैंने हमेशा चाहा कि किसी दिन मुझे आरसीबी के लिए खेलने का मौका मिले। Also Read: LIVE Cricket Score सायली इससे पहले भारतीय महिला टीम के लिए तीन एकदिवसीय मैच खेल चुकी हैं। इस छोटे से करियर में, उन्होंने 107 रन दिए और तीन विकेट लिए। साथ ही, 4.65 की शानदार इकॉनमी दर्ज की। उन्हें बल्ले से सिर्फ एक पारी खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने सिर्फ दो रन बनाए। 2024 में लिस्ट ए वन डे ट्रॉफी टूर्नामेंट में मुंबई के लिए खेलते हुए, उन्होंने सात मैचों में 52 की औसत से 260 रन बनाए, जिसमें 77 गेंदों में एक शानदार शतक भी शामिल है। Article Source: IANS

क्रिकेट न मोर 18 Jan 2026 3:14 pm

'इससे टीम का आत्मबल बढ़ेगा', यूपी वॉरियर्स की लगातार दूसरी जीत पर कप्तान लैनिंग ने जताई खुशी

Navi Mumbai: यूपी वारियर्स की कप्तान मेग लैनिंग ने अपनी टीम की रणनीति, प्रदर्शन और बढ़ते आत्मविश्वास की तारीफ की। उनकी टीम ने विमेंस प्रीमियर लीग में लगातार दूसरी जीत दर्ज की और मुंबई इंडियंस को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। मेग लैनिंग को 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया। उन्होंने कहा कि यह जीत कठिन शुरुआत के बाद टीम के लिए आत्मबल बढ़ाने वाली रही। टीम में बदलाव पर मेग लैनिंग ने कहा कि पहले तीन मैच हारने के बावजूद वॉरियर्ज ने सकारात्मक बने रखा। उन्होंने मैच के बाद कहा, यह हमारे लिए एक अच्छा वापसी मैच था। शुरुआती तीन मैच हारना आदर्श नहीं था, लेकिन पूरी टीम उत्साहित रही। हमें अपनी क्षमता पर भरोसा था और हमें बस थोड़ी मेहनत और करनी थी। वॉरियर्स ने एक मजबूत बल्लेबाजी प्रदर्शन से टोन सेट किया, जिसका नेतृत्व खुद लैनिंग ने किया। उन्होंने 45 गेंदों में 70 रन बनाए। इस पारी के दौरान वह विमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास में 11वीं अर्धशतकीय पारी खेलने वाली पहली खिलाड़ी भी बनीं। ओपनर किरण नवगिरे जल्दी आउट हो गईं, लेकिन लैनिंग को ऑस्ट्रेलियाई साथी फोएबे के रूप में भरोसेमंद साझेदार मिला। दोनों ने मिलकर 119 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। लैनिंग ने टीम की तैयारी और स्पष्ट रणनीति की तारीफ की, जिसने उन्हें लगातार दो मैच जीतने में मदद की। उन्होंने कहा, हमने काफी योजना बनाई और इसे कैसे लागू करना है इस पर चर्चा की। विरोधी टीम के अच्छे बल्लेबाज थे, इसलिए उनके खिलाफ बहुत स्पष्ट योजना की जरूरत थी। मुझे लगता है कि पिछले दो मैचों में हमने इस योजना को सही तरीके से लागू किया। उन्होंने यह भी कहा कि मैदान के बाहर की मेहनत का असर मैदान पर भी दिखा। हमने खेल में यह स्पष्ट कर लिया कि क्या करना है। यह अच्छा लगा कि मैदान के बाहर की मेहनत मैदान पर भी सफल रही। वॉरियर्ज की कप्तान ने फोएबे लिचफील्ड के साथ बढ़ती समझ को भी उजागर किया। उन्होंने युवा बल्लेबाज की सराहना की कि उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी से उन पर दबाव कम किया। लैनिंग ने कहा, फोएबे लिचफील्ड के साथ बल्लेबाजी करना अच्छा है। हम अलग-अलग क्षेत्रों में शॉट्स खेलते हैं और मुझे लगता है कि हम एक-दूसरे के खेल को अच्छे से समझते हैं और जरूरत पड़ने पर मदद कर सकते हैं। उन्होंने अपने स्ट्राइक रेट से मुझ पर काफी दबाव कम किया। अच्छा स्कोर बनाने के बावजूद, लैनिंग ने कहा कि मुझे लगता है कि हम अपनी पारी को थोड़ा बेहतर तरीके से खत्म कर सकते हैं। मुंबई की गेंदबाजी बहुत अच्छी थी और उन्होंने गति कम कर दी। इसलिए हमें इसे समायोजित करना होगा और सुनिश्चित करना होगा कि हम मजबूत प्रदर्शन करके दूसरी पारी में गति बनाए रखें। वॉरियर्ज की कप्तान ने फोएबे लिचफील्ड के साथ बढ़ती समझ को भी उजागर किया। उन्होंने युवा बल्लेबाज की सराहना की कि उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी से उन पर दबाव कम किया। लैनिंग ने कहा, फोएबे लिचफील्ड के साथ बल्लेबाजी करना अच्छा है। हम अलग-अलग क्षेत्रों में शॉट्स खेलते हैं और मुझे लगता है कि हम एक-दूसरे के खेल को अच्छे से समझते हैं और जरूरत पड़ने पर मदद कर सकते हैं। उन्होंने अपने स्ट्राइक रेट से मुझ पर काफी दबाव कम किया। Also Read: LIVE Cricket Score उन्होंने कहा, हमने कुछ क्षेत्रों में सुधार किया है, लेकिन यह अच्छी बात है कि अभी और भी सुधार की गुंजाइश है। उन्होंने जोर देकर कहा कि टीम आत्मसंतुष्ट नहीं है। Article Source: IANS

क्रिकेट न मोर 17 Jan 2026 11:52 pm

11 चौके 2 छक्के और 70 रन! Meg Lanning ने रचा इतिहास, एक साथ तोड़ा Harmanpreet Kaur और Nat Sciver-Brunt का रिकॉर्ड

Meg Lanning Record: यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) की कैप्टन मेग लैनिंग (Meg Lanning) ने शनिवार, 17 जनवरी को महिला प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) के 10वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ शानदार 70 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि उन्होंने एक बेहद ही खास रिकॉर्ड लिस्ट में हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और नेट साइवर-ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) को पीछे छोड़कर नंबर-1 का ताज हासिल किया है। मेग लैनिंग बनीं नंबर-1: 33 साल की दिग्गज़ बल्लेबाज़ मेग लैनिंग ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 45 गेंदों पर 11 चौके और 2 छक्के ठोकते हुए 70 रनों की पारी खेली। खास बात ये है कि WPL टूर्नामेंट में ये मेग लैनिंग की 11वीं अर्धशतकीय पारी खेली जिसे पूरा करती ही अब वो WPL के इतिहास में सर्वाधिक अर्धशतक बनाने वाली खिलाड़ी बन गईं हैं। उन्होंने 32 मैचों की 32 इनिंग में 11वीं बार हाफ सेंचुरी ठोकते हुए ये कारनामा किया है। बात करें अगर हरमप्रीत कौर की तो उनके नाम 32 मैचों की 31 इनिंग में 10 और नेट साइवर-ब्रंट के नाम 33 मैचों की 33 इनिंग में 10 अर्धशतक दर्ज हैं। हरमनप्रीत कौर को बेहद ही खास रिकॉर्ड लिस्ट में भी पछाड़ा: मेग लैनिंग WPL टूर्नामेंट में लगभग 40 की औसत से 1145 रन बना चुकी हैं। खास बात ये है कि इसी के साथ अब वो इस टूर्नामेंट के इतिहास में दूसरी सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गईं हैं। उन्होंने इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में मुंबई इंडियंस की कैप्टन हरमनप्रीत कौर को पछाड़ा है जिन्होंने 32 मैचों की 31 इनिंग में लगभग 44 की औसत से 1050 रन बनाए। बताते चलें कि WPL में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड नेट साइवर-ब्रंट के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए 33 मैचों में 1181 रन बनाए हैं। Back-to-back wins for UP Warriorz! Back-to-back losses for the Mumbai Indians! pic.twitter.com/qFpmrSzNK9 — CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 17, 2026 ऐसा रहा मैच का हाल: इस मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने कैप्टन मेग लैनिंग (45 गेंदों पर 70 रन) और फीबी लिचफील्ड (37 गेंदों पर 61 रन) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 187 रन बनाए। जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 6 विकेट खोकर 20 ओवर में 165 रन ही जोड़ पाई और इस तरह यूपी वॉरियर्स ने 22 रनों से ये मुकाबला जीता। Also Read: LIVE Cricket Score ऐसी दिखती है पॉइंट्स टेबल: WPL 2026 के 10वें मुकाबले के बाद अब यूपी वॉरियर्स की टीम 5 मैचों में 2 जीत, 3 हार और कुल 4 अंकों के साथ चौथे पायदान पर हैं। वहीं बात करें अगर मुंबई इंडियंस की तो उनके नाम भी 5 मैचों में 2 जीत, 3 हार और 4 अंक दर्ज हैं, लेकिन वो पॉइंट्स टेबल पर दूसरे नंबर हैं क्योंकि उनका नेट रन रेट बाकी टीमों से बेहर हैं। पॉइंट्स टेबल पर सबसे ऊपर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम हैं, जिन्होंने अपने शुरुआती तीनों ही मैच जीते हैं।

क्रिकेट न मोर 17 Jan 2026 7:50 pm

डब्ल्यूपीएल: लैनिंग-लिचफील्ड की शतकीय साझेदारी, यूपी वॉरियर्स ने मुंबई इंडियंस को 22 रन से हराया

Navi Mumbai: यूपी वॉरियर्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 के 10वें मुकाबले में 22 रन से जीत दर्ज की। यह सीजन में वॉरियर्स की दूसरी जीत रही, जिसके साथ टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, मुंबई इंडियंस सीजन की तीसरी हार के बावजूद दूसरे पायदान पर है। शनिवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी यूपी वॉरियर्स की टीम ने 8 विकेट खोकर 187 रन बनाए। इस टीम को 5 के स्कोर पर किरण नवगिरे (0) के रूप में पहला झटका लगा। यहां से कप्तान मेग लैनिंग ने फोएबे लिचफील्ड के साथ दूसरे विकेट के लिए 74 गेंदों में 119 रन की साझेदारी की। लिचफील्ड ने 37 गेंदों में 3 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 61 रन की पारी खेली, जबकि लैनिंग ने 70 रन जुटाए। उनकी इस पारी में 2 छक्के और 11 चौके शामिल रहे। इनके अलावा, हरलीन देओल ने 25 रन और क्लो ट्रायोन ने 21 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। विपक्षी खेमे से अमेलिया केर ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए, जबकि नैट साइवर-ब्रंट ने 2 विकेट निकाले। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस निर्धारित ओवरों में 6 विकेट खोकर 165 रन ही बना सकी। हेली मैथ्यूज और सजीवन सजना ने बतौर सलामी जोड़ी 23 रन जुटाए। सजना 6 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि मैथ्यूज ने 13 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। लिचफील्ड ने 37 गेंदों में 3 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 61 रन की पारी खेली, जबकि लैनिंग ने 70 रन जुटाए। उनकी इस पारी में 2 छक्के और 11 चौके शामिल रहे। इनके अलावा, हरलीन देओल ने 25 रन और क्लो ट्रायोन ने 21 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। विपक्षी खेमे से अमेलिया केर ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए, जबकि नैट साइवर-ब्रंट ने 2 विकेट निकाले। Also Read: LIVE Cricket Score विपक्षी खेमे से शिखा पांडे ने सर्वाधिक 2 विकेट हासिल किए, जबकि क्रांति गौड़, सोफी एक्लेस्टोन, दीप्ति शर्मा और क्लो ट्रायोन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। Article Source: IANS

क्रिकेट न मोर 17 Jan 2026 7:00 pm

WPL 2026: मेग लैनिंग और फीबी लिचफील्ड चमकीं, UP Warriorz ने सीजन में दूसरी बार Mumbai Indians को चटाई धूल

UP-W vs MI-W, WPL 2026: मेग लैनिंग की कैप्टेंसी वाली यूपी वॉरियर्स की टीम ने शनिवार, 17 जनवरी को हरमनप्रीत कौर की कैप्टेंसी वाली मुंबई इंडियंस की टीम को 22 रनों से हराकर धूल चटाई। गौरतलब है कि उन्होंने WPL 2026 के सीजन में लगातार दूसरी बार MI को हराया है। मेग लैनिंग और फीबी लिचफील्ड ने ठोका अर्धशतक : इस मुकाबले में यूपी वॉरियर्स की कैप्टन मेग लैनिंग ने टीम की जीत की नींव रखी और 45 गेंदों पर 11 चौके और 2 छक्के ठोकते हुए 70 रन बनाए। उनके अलावा फीबी लिचफील्ड ने भी कमाल की बैटिंग की और 37 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्के ठोकते हुए 61 रनों की पारी खेली। इन दोनों ही खिलाड़ियों की पारियों के दम पर यूपी वॉरियर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 188 रनों का टारगेट स्कोर बोर्ड पर टांगा। अमेलिया केर की मेहनत पर फिरा पानी: मुंबई इंडियंस की स्टार ऑलराउंडर अमेलिया केर ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ अपनी गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों से ही शानदार प्रदर्शन किया, हालांकि यहां उन्हें दूसरी तरफ से खिलाड़ियों का भरपूर सहयोग नहीं मिला जिस वज़ह से उनकी पूरी मेहनत पर पानी फिर गई। बात दें कि 25 साल की अमेलिया केर ने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 28 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं बैटिंग करते हुए उन्होंने महज़ 28 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्का लगाकर नाबाद 49 रन बनाए। उनके अलावा अमनजोत कौर ने भी अपनी पारी की आखिरी गेंद तक भरपूर कोशिश की और 24 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली। उन्होंने 3 ओवर में 38 रन देकर 1 विकेट भी लिया। बताते चलें कि 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर सिर्फ 165 रन ही बना पाई और ऐसे वो ये मुकाबला 22 रनों से हारे। Back-to-back wins for UP Warriorz! Back-to-back losses for the Mumbai Indians! pic.twitter.com/qFpmrSzNK9 — CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 17, 2026 पॉइंट्स टेबल का हाल: WPL 2026 के 10वें मुकाबले के बाद अब यूपी वॉरियर्स की टीम 5 मैचों में 2 जीत, 3 हार और कुल 4 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है। वहीं बात करें अगर मुंबई इंडियंस की तो उनके नाम भी 5 मैचों में 2 जीत, 3 हार और 4 अंक दर्ज हैं, लेकिन वो पॉइंट्स टेबल पर दूसरे नंबर हैं क्योंकि उनका नेट रन रेट बाकी टीमों से बेहर हैं। पॉइंट्स टेबल पर सबसे ऊपर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम हैं, जिन्होंने अपने शुरुआती तीनों ही मैच जीते हैं।

क्रिकेट न मोर 17 Jan 2026 6:33 pm

W,W,W: Amelia Kerr ने रचा इतिहास, UP Warriorz के तीन विकेट लेकर WPL में पूरी की विकेटों की हाफ सेंचुरी

Amelia Kerr Record: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की स्टार ऑलराउंडर अमेलिया केर (Amelia Kerr) ने शनिवार, 17 जनवरी को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) के 10वें मुकाबले में यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) के खिलाफ गज़ब की गेंदबाज़ी करके एक बेहद ही खास रिकॉर्ड बनाया। गौरतलब है कि 25 साल के अमेलिया केर ने वो कारनामा कर दिखाया है जो कि WPL के इतिहास में अब तक कोई खिलाड़ी नहीं कर पाई थी। जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इसमुकाबले में अमेलिया केर ने मुंबई इंडियंस के लिए पूरे 4 ओवर गेंदबाज़ी की और यूपी वॉरियर्स को सिर्फ 28 रन देकर उनके 3 विकेट झटके। उन्होंने फोएबे लिचफील्ड (37 गेंदों पर 61 रन), सोफी एक्लेस्टोन (04 गेंदों पर 01 रन) और दीप्ति शर्मा (02 गेंदों पर 00 रन) जैसे खिलाड़ियों को आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। खास बात ये है कि इसी के साथ अमेलिया केर ने महिला प्रीमियर लीग में अपने 50 विकेट पूरे किए और वो इस टूर्नामेंट के इतिहास में ये कारनामा करने वाली पहली खिलाड़ी बन गईं। जान लें कि उन्होंने 34 मैचों की 34 इनिंग में ये आंकड़ां हासिल किया। उनके बाद WPL में सर्वाधिक विकेट हेली मैथ्यूज के नाम है, जिन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए ही 31 मैचों की 31 इनिंग में 43 विकेट झटके हैं। WPL 2026 में सर्वाधिक विकेट: अमेलिया केर महिला प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए 5 मैचों में 10 विकेट चटका चुकी हैं और इसी के साथ उन्होंने सीजन का पर्पल कैप भी अपने नाम कर लिया है। बताते चलें किWPL 2026 में अमेलिया केर के बाद सर्वाधिक विकेट दिल्ली कैपिटल्स की नंदिनी शर्मा, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की श्रेयंका पाटिल, और गुजरात जायंट्स की सोफी डिवाइन के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने सीजन में अब तक 8-8 विकेट चटकाए हैं। wickets in the 20th over 's 50th wicket in & pic.twitter.com/pAPpodYbqg — Mumbai Indians (@mipaltan) January 17, 2026 MI को जीत के लिए मिला 188 रनों का लक्ष्य: इस मुकाबले में यूपी वॉरियर्स की टीम ने अपनी कैप्टन मेग लैनिंग (45 गेंदों पर 70 रन) और स्टार खिलाड़ी फोएबे लिचफील्ड (37 गेंदों पर 61 रन) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर स्कोरबोर्ड पर 187 रन टांगे हैं। यानी यहां से MI को अब मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 188 रन बनाने होंगे। ऐसी है दोनों टीमें यूपी वॉरियर्स की प्लेइंग इलेवन: मेग लैनिंग (कप्तान), किरण नवगिरे, हरलीन देओल, फोएबे लिचफील्ड, दीप्ति शर्मा, श्वेता सहरावत (विकेटकीपर), क्लो ट्राईऑन, सोफी एक्लेस्टोन, आशा शोभना, शिखा पांडे, क्रांति गौड़। Also Read: LIVE Cricket Score मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: हेली मैथ्यूज, जी कमलिनी (विकेटकीपर), अमेलिया केर, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), निकोला कैरी, सजीवन सजना, अमनजोत कौर, नल्ला रेड्डी, संस्कृति गुप्ता, शबनीम इस्माइकल, त्रिवेणी वशिष्ठ।

क्रिकेट न मोर 17 Jan 2026 5:10 pm

Nicola Carey ने हवा में लहराई गेंद, Kiran Navgire के उड़ा दिए डंडे; देखें VIDEO

Nicola Carey Bowled Kiran Navgire Video: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी निकोला कैरी (Nicola Carey) बेहद ही गज़ब की फॉर्म में हैं और एक बार फिर उन्होंने ये साबित किया है। दरअसल, WPL 2026 का 10वां मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां निकोल कैरी ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए गेंदबाज़ी की शुरुआती की और अपने पहले ही ओवर में यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) की सलामी बल्लेबाज़ किरण नवगिरे (Kiran Navgire) को क्लीन बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना यूपी वॉरियर्स की इनिंग के पहले ही ओवर में घटी जहां 32 साल की निकोला कैरी ने अपनी चौथी डिलीवरी करते हुए गेंद को 'बनाना स्विंग' करवाया और यूपी की खिलाड़ी किरण नवगिरे को भौचक्का छोड़ दिया। WPL ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस घटना का वीडियो साझा किया है जिसमें आप देख सकते हो कि निकोला कैरी की ये बॉल हवा में बेहद ही ज्यादा इनस्विंग होती है और किरण नवगिरे को चकमा देकर सीधा विकेट से टकराती है। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो। बताते चलें कि खबर लिखे जाने तक इस मुकाबले में निकोला कैरी मुंबई इंडियंस के लिए तीन ओवर गेंदबाज़ी कर चुकीं हैं और उन्होंने सिर्फ 27 रन देकर एक विकेट लिया है। मौजूदा सीजन में वो मुंबई इंडियंस के लिए अब तक 5 मैचों की 4 इनिंग में 65.50 की औसत और 155.95 की स्ट्राइक रेट से 131 रन बना चुकी हैं। वहीं उन्होंने 7 विकेट भी चटकाए हैं। यही वज़ह है WPL 2026 में वो MI की सबसे बड़ी मैच विनर्स में से एक हैं। बात करें अगर किरण नवगिरे की तो उनके लिए सीजन किसी बुरे सपने की तरह रहा है और उन्होंने यूपी वॉरियर्स के लिए अब तक 5 मैचों की 5 इनिंग में सिर्फ 16 रन बनाए हैं। मुंबई इंडियंस के सामने वो 1 गेंद पर बिना कोई रन बनाए आउट हुईं। BOWLED! Stumps uprooted as Nicola Carey strikes in the first over Updates https://t.co/7bDWCP77Em #TATAWPL | #KhelEmotionKa | #UPWvMI | @mipaltan pic.twitter.com/zTaj9Ws1RE — Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 17, 2026 ऐसी है दोनों टीमें यूपी वॉरियर्स की प्लेइंग इलेवन: मेग लैनिंग (कप्तान), किरण नवगिरे, हरलीन देओल, फोएबे लिचफील्ड, दीप्ति शर्मा, श्वेता सहरावत (विकेटकीपर), क्लो ट्राईऑन, सोफी एक्लेस्टोन, आशा शोभना, शिखा पांडे, क्रांति गौड़। Also Read: LIVE Cricket Score मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: हेली मैथ्यूज, जी कमलिनी (विकेटकीपर), अमेलिया केर, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), निकोला कैरी, सजीवन सजना, अमनजोत कौर, नल्ला रेड्डी, संस्कृति गुप्ता, शबनीम इस्माइकल, त्रिवेणी वशिष्ठ।

क्रिकेट न मोर 17 Jan 2026 3:52 pm

WPL 2026: यूपी वॉरियर्स बनाम मुंबई इंडियंस! कौन जीतेगा WPL 2026 का 10वां मैच? यहां देखें मुकाबले से जुड़ी सभी जानकारी

UP Warriorz Women vs Mumbai Indians Women Match Prediction, WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग 2026 का 10वां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच शनिवार, 17 जनवरी को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार दोपहर 03:00 बजे से शुरू होगा। गौरतलब है कि WPL 2026 के मौजूदा सीजन में पिछली बार जब इन दोनों टीमों की टक्कर हुई थी तब यूपी वॉरियर्स की टीम ने 18.1 ओवर में 162 रनों का लक्ष्य हासिल करके 7 विकेट से मुकाबला जीता था। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि यूपी की टीम एक बार फिर ये कारनामा कर पाती है या नहीं। वहीं दूसरी तरफ MI की टीम यूपी वॉरियर्स को धूल चटाकरअपना हिसाब बराबर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। UP-W vs MI-W, WPL 2026: मैच से जुड़ी जानकारी दिन - शनिवार, 17 जनवरी 2026 समय - 03:00 PM IST वेन्यू - डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई Dr DY Patil Sports Academy, Navi Mumbai Pitch Report नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आमतौर पर टॉस जीतने वाली टीमें रन चेज़ करना खूब पसंद करती हैं और ऐसा करते हुए इंटरनेशनल लेवल पर यहां 8 में से 5 टी20 इंटरनेशनल जीते गए हैं। गौरतलब है कि WPL के चौथे सीजन में अब तक इस मैदान पर कुल 9 मुकाबले हुए हैं जिसमें से 4 रन डिफेंड और 5 रन चेज़ करने वाली टीमों ने जीते हैं। बताते चलें कि यहां पहले बैटिंग करने वाली टीम को स्कोरबोर्ड पर कम से कम 190 प्लस रन टांगने होंगे। UP-W vs MI-W Head To Head Record, WPL 2026 कुल - 08 मुंबई इंडियंस - 05 यूपी वॉरियर्स - 03 UP-W vs MI-W, WPL 2026 : Where to Watch? महिला प्रीमियर लीग 2026 के सभी मुकाबले भारतीय क्रिकेट फैंस टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स और OTT प्लेटफॉर्म JioHotstar पर एन्जॉय कर सकते हैं। UP-W vs MI-W, WPL 2026: Player to Watch Out For यूपी वॉरियर्स की टीम से मेग लैनिंग, हरलीन देओल और फोएबे लिचफील्ड स्टार प्लेयर्स हो सकती हैं जिन पर सभी की निगाहें रहेंगी। वहीं बात करें अगर मुंबई इंडियंस टीम की तो नेट साइवर ब्रंट, हरमनप्रीत कौर और निकोला कैरी अपने प्रदर्शन से कमाल कर सकती हैं। UP-W vs MI-W Probable Playing XI UP Warriorz Women Probable Playing XI: मेग लैनिंग (कप्तान), हरलीन देओल, फोएबे लिचफील्ड, किरण नवगिरे, दीप्ति शर्मा, श्वेता सहरावत (विकेटकीपर), डिएंड्रा डॉटिन, सोफी एक्लेस्टोन, आशा शोभना, शिखा पांडे, क्रांति गौड़। Mumbai Indians Women Probable Playing XI: अमेलिया केर, जी कमलिनी (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), निकोला कैरी, सजीवन सजना, अमनजोत कौर, पूनम खेमनार, संस्कृति गुप्ता, शबनीम इस्माइकल, त्रिवेणी वशिष्ठ। UP Warriorz Women vs Mumbai Indians Women Today's Match Prediction महिला प्रीमियर लीग 2026 के 10वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम जीत हासिल करने के लिए फेवरेट रहेगी। UP-W vs MI-W Match Prediction, UP-W vs MI-W Pitch Report, Today's Match UP-W vs MI-W, WPL 2026, UP-W vs MI-W Prediction, UP-W vs MI-W Predicted XIs, Cricket Tips, Today Match Prediction, Today Cricket Match, Playing XI, Pitch Report, UP Warriorz Women vs Mumbai Indians Women Also Read: LIVE Cricket Score Disclaimer: यह आर्टिकल लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है।

क्रिकेट न मोर 17 Jan 2026 12:26 pm

कौन बनेगा मुंबई का मेयर, रेस में 3 दिग्गज सबसे आगे

Mumbai Mayor : मुंबई में भाजपा गठबंधन की शानदार जीत के बाद लगभग 30 साल बाद यहां भाजपा का मेयर बनेगा। कहा जा रहा है कोई मराठी ब्राह्मण चेहरा बीएमसी की कमान संभालेगा। तेजस्वी घोसालकर, प्रकाश दरेकर और प्रभाकर शिंदे जैसे दिग्गज मेयर की रेस में सबसे आगे ...

वेब दुनिया 17 Jan 2026 9:43 am

BMC, लंदन या न्यूयॉर्क... कहां का मेयर सबसे शक्तिशाली, किसके पास कितनी पावर?

Mumbai Mayor: भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई की बीएमसी में पहली बार बीजेपी का मेयर बनने जा रहा है. अभी चंद रोज पहले पहले न्यूयॉर्क को अपना नया मेयर मिल चुका है. 34 साल के भारतीय मूल के जोहरान ममदानी के अलावा लंदन के मेयर सादिक खान भी खूब चर्चा में रहते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि भारत, लंदन और न्यूयॉर्क के मेयर कितने शक्तिशाली होते हैं.

ज़ी न्यूज़ 16 Jan 2026 11:57 pm

WPL 2026 : ऋचा-राधा के बीच शतकीय साझेदारी, जायंट्स को जीत के लिए 183 रन का टारगेट

Navi Mumbai: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने शुक्रवार को विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 के 9वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स (जीजी) को जीत के लिए 183 रन का टारगेट दिया है। डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने निर्धारित ओवरों में 7 विकेट खोकर 182 रन बनाए। ग्रेस हैरिस ने कप्तान स्मृति मंधाना के साथ 1.4 ओवरों में 26 रन की साझेदारी की। हैरिस 8 गेंदों में 4 चौकों के साथ 17 रन बनाकर आउट हुईं। यहां से टीम को संभालने का जिम्मा कप्तान मंधाना के कंधों पर था, उन्होंने दयालन हेमलता के साथ दूसरे विकेट के लिए 7 रन जुटाए। हेमलता 8 गेंदों में सिर्फ 4 रन ही बना सकीं। इसके बाद मंधाना और गौतमी नाइक के बीच तीसरे विकेट के लिए 6 रन की छोटी-सी साझेदारी हुई। मंधाना 8 गेंदों में सिर्फ 5 रन ही बना सकीं। इसके बाद गौतमी ने राधा यादव के साथ चौथे विकेट के लिए 4 रन जुटाए। गौतमी 6 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुईं। उनकी इस पारी में 2 चौके शामिल थे। टीम 43 के स्कोर तक अपने 4 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से ऋचा घोष ने राधा यादव के साथ 66 गेंदों में 105 रन की साझेदारी करते हुए आरसीबी को मुकाबले में वापस ला दिया। घोष 28 गेंदों में 2 छक्कों और 4 चौकों के साथ 44 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद मंधाना और गौतमी नाइक के बीच तीसरे विकेट के लिए 6 रन की छोटी-सी साझेदारी हुई। मंधाना 8 गेंदों में सिर्फ 5 रन ही बना सकीं। इसके बाद गौतमी ने राधा यादव के साथ चौथे विकेट के लिए 4 रन जुटाए। गौतमी 6 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुईं। उनकी इस पारी में 2 चौके शामिल थे। Also Read: LIVE Cricket Score गुजरात जायंट्स की तरफ से सोफी डिवाइन ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए, जबकि काशवी गौतम ने 2 विकेट निकाले। इनके अलावा, रेणुका सिंह और जॉर्जिया वेयरहैम को 1-1 विकेट हाथ लगा। Article Source: IANS

क्रिकेट न मोर 16 Jan 2026 9:18 pm

Mumbai BMC Elections Result: मुंबई के साथ पुणे में महायुति का 'महा-धमाका', क्या है ये विपक्ष के लिए खतरे की घंटी?

मुंबई बीएमसी चुनावों की मतगणना में महायुति गठबंधन की बढ़त सामने आई है। आठ साल बाद हुए चुनावों में भाजपा का दबदबा, पुणे पिंपरी चिंचवाड़ में सत्ता संतुलन में बदलाव और महाराष्ट्र की नगर राजनीति में बड़े राजनीतिक संकेत उभरते दिख रहे हैं।

प्रातःकाल 16 Jan 2026 1:13 pm

WPL 2026: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात जायंट्स! कौन जीतेगा WPL 2026 का नवां मैच? यहां देखें मुकाबले से जुड़ी सभी जानकारी

Royal Challengers Bengaluru Women vs Gujarat Giants Women Match Prediction, WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग 2026 का नवां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच शुक्रवार, 16 जनवरी को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 07:30 बजे से शुरू होगा। गौरतलब है कि इन दोनों ही टीमों के बीच आखिरी मुकाबला पिछले साल बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था जहां गुजरात जायंट्स की टीम ने 127 रनों का लक्ष्य बचाते हुए आरसीबी को 6 विकेटों से धूल चटाई थी। RCB-W vs GG-W, WPL 2026: मैच से जुड़ी जानकारी दिन - शुक्रवार, 16 जनवरी 2026 समय - 07:30 PM IST वेन्यू - डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई Dr DY Patil Sports Academy, Navi Mumbai Pitch Report नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आमतौर पर टॉस जीतने वाली टीमें रन चेज़ करना खूब पसंद करती हैं और ऐसा करते हुए इंटरनेशनल लेवल पर यहां 8 में से 5 टी20 इंटरनेशनल जीते गए हैं। गौरतलब है कि WPL के चौथे सीजन में अब तक इस मैदान पर कुल 8 मुकाबले हुए हैं जिसमें से 3 रन डिफेंड और 5 रन चेज़ करने वाली टीमों ने जीते हैं। बताते चलें कि यहां पहले बैटिंग करने वाली टीम को स्कोरबोर्ड पर कम से कम 190 प्लस रन टांगने होंगे। RCB-W vs GG-W Head To Head Record, WPL 2026 कुल - 06 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 03 गुजरात जायंट्स - 03 RCB-W vs GG-W, WPL 2026 : Where to Watch? महिला प्रीमियर लीग 2026 के सभी मुकाबले भारतीय क्रिकेट फैंस टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स और OTT प्लेटफॉर्म JioHotstar पर एन्जॉय कर सकते हैं। RCB-W vs GG-W, WPL 2026: Player to Watch Out For रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना, और नदीन डी क्लर्क स्टार प्लेयर्स हो सकती हैं जिन पर सभी की निगाहें रहेंगी। वहीं बात करें अगर गुजरात जायंट्स टीम की तो एशले गार्डनर, जॉर्जिया वेयरहैम, और सोफी डिवाइन अपने प्रदर्शन से कमाल कर सकती हैं। RCB-W vs GG-W Probable Playing XI Royal Challengers Bengaluru Women Probable Playing XI: ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), दयालन हेमलता, ऋचा घोष, गौतमी नाइक, नदीन डी क्लर्क, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, लिन्से स्मिथ, लॉरेन बेल। Gujarat Giants Women Probable Playing XI : बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, कनिका आहूजा, एशले गार्डनर, जॉर्जिया वेयरहैम, आयुषी सोनी, भारती फुलमाली, काशवी गौतम, तनुजा कंवर, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह। Royal Challengers Bengaluru Women vs Gujarat Giants Women Today's Match Prediction महिला प्रीमियर लीग 2026 के नवे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम जीत हासिल करने के लिए फेवरेट रहेगी। RCB-W vs GG-W Match Prediction, RCB-W vs GG-W Pitch Report, Today's Match RCB-W vs GG-W, WPL 2026, RCB-W vs GG-W Prediction, RCB-W vs GG-W Predicted XIs, Cricket Tips, Today Match Prediction, Today Cricket Match, Playing XI, Pitch Report, Royal Challengers Bengaluru Women vs Gujarat Giants Women Also Read: LIVE Cricket Score Disclaimer: यह आर्टिकल लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है।

क्रिकेट न मोर 16 Jan 2026 11:46 am

अनुपम खेर के ऑफिस में हुई थी लाखों की चोरी, अब पकड़े गए चोर

बॉलीवुड फिल्मों के जाने माने मशहूर अभिनेता अनुपम खेर के मुंबई के वीरा देसाई रोड वाले ऑफिस पर हाल ही में चोरों ने तोड़फोड़ की तथा कई चीजें चुराकर ले गए. उन्होंने इस बात की खबर स्वयं अपने एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर दी थी. उन्होंने अपने ऑफिस का एक वीडियो साझा किया था. इसमें उन्होंने दिखाया कि चोरी के पश्चात् उनके ऑफिस का हाल कैसा था. इसके कैप्शन में उन्होंने बताया था कि चोर फिल्म के नेगेटिव भी चुराकर ले गए. उन्होंने इसकी FIR भी दर्ज करवा दी थी. अब पुलिस ने इस मामले में दो चोरों को गिरफ्तार किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, अनुपम के ऑफिस में हुई चोरी के मामले में माजिद शेख एवं मोहम्मद दलेर बहरीम खान नाम के दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया, उनके ऑफिस से 4.15 लाख रुपए की नकदी चोरी हुई है. न्यूज़ एजेंसी ने ट्वीट किया, “अभिनेता अनुपम खेर के मुंबई ऑफिस में चोरी करने के आरोप में ओशिवारा पुलिस ने दो लोगों माजिद शेख एवं मोहम्मद दलेर बहरीम खान को गिरफ्तार किया है. ये दोनों सीरियल चोर हैं तथा शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में चोरी करते हैं.” #UPDATE | Mumbai: Two people - Majid Sheikh and Mohammad Daler Bahrim Khan - arrested by Amboli Police for committing theft at the office of actor Anupam Kher. Both of them are serial thieves and commit thefts in different areas of the city. https://t.co/p3oFbimTMj — ANI (@ANI) June 22, 2024 अनुपम ने ट्वीट में लिखा था, “मेरे वीरा देसाई रोड वाले ऑफिस में दो चोरों ने मेरे ऑफिस के दो दरवाज़ों को तोड़ा तथा अकाउंटस डिपार्टमेंट से पूरा सेफ़ (जो शायद वो तोड़ नहीं पाये) और हमारी कंपनी के तैयार किए गए एक फिल्म के नेगेटिव जो एक बॉक्स में थे, चुराकर ले गए. हमारे ऑफिस ने FIR करवा दिया है तथा पुलिस ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द चोर पकड़े जाएंगे. क्योंकि CCTV कैमरा में दोनों सामान के साथ ऑटो में बैठते नजर आए है. भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे. ये वीडियो मेरे ऑफिस वालों ने पुलिस के आने से पहले बनाया था!” वही बात यदि अनुपम खेर के वर्कफ्रंट की करें तो उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं. इनमें ‘तनवी द ग्रेट’ जो अगले साल रिलीज होगी. उनकी इस फिल्म की घोषणा उनके जन्मदिन पर इसी वर्ष हुई थी. इसके अतिरिक्त वो अनुराग बसु की ‘मेट्रो’, ‘विजय 69’, ‘द कर्स ऑफ दमयान’ और ‘द सिग्नेचर’ जैसी फिल्मों में भी नजर आएँगे. राजनीति में आएँगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी! एक्टर ने दिया ये जवाब 'टकराव और मनमुटाव भी हर घर में होते हैं', जहीर-सोनाक्षी की शादी की अनबन की ख़बरों पर शत्रुघ्न सिन्हा ने तोड़ी चुप्पी सोनाक्षी-ज़हीर की शादी पर शत्रुघ्न सिन्हा ने दुल्हन की तरह सजवाया 'रामायण', सामने आई झलक

न्यूज़ ट्रॅक लाइव 22 Jun 2024 4:05 pm

Mumbai International Film Festival का 15 से 21 जून तक होगा आयोजन

मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (एमआईएफएफ) का 18वां संस्करण 15 से 21 जून तक मुंबई में आयोजित किया जाएगा। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण सचिव संजय जाजू ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। जाजू ने राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि फिल्म महोत्सव के दौरान मुंबई स्थित ‘एफडी-एनएफडीसी कॉम्प्लेक्स’ में गैर-फीचर फिल्में (वृत्तचित्र, लघु कथा और ‘एनिमेशन’) प्रदर्शित की जाएंगी। इसके अलावा, एमआईएफएफ के तहत दिल्ली के सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम, चेन्नई के टैगोर फिल्म सेंटर, पुणे के एनएफएआई ऑडिटोरियम और कोलकाता के एसआरएफटीआई ऑडिटोरियम में भी फिल्में दिखाई जाएंगी। मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव वृत्त चित्र फिल्म जगत का प्रमुख अंतरराष्ट्रीय आयोजन बन गया है। इसकी 1990 में शुरूआत की गई थी और तब से हर दो साल में इसका आयोजन किया जाता है। इस बार महोत्सव की शुरुआत ‘नेशनल जियोग्राफिक’ के वृत्तचित्र ‘बिली एंड मौली: एन ओटर लव स्टोरी’ के प्रदर्शन से होगी।

प्रभासाक्षी 8 Jun 2024 10:08 am

Lok Sabha Elections 2024: आमिर खान, रणबीर कपूर समेत अन्य सेलेब्स ने डाला वोट

लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 49 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान जारी है। मुंबई में मतदान से पहले, कई बॉलीवुड हस्तियों ने मतदाताओं से बाहर आने और नागरिक के रूप में अपने कर्तव्य का पालन करने का आग्रह किया। रणबीर कपूर, आमिर खान, श्रद्धा कपूर, तमन्ना भाटिया और माधुरी दीक्षित को वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर देखा गया। #WATCH | Actor Aamir Khan and Kiran Rao show their inked finger after casting their votes at a polling station in Mumbai for the fifth phase of #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/u1vh3pBcEU — ANI (@ANI) May 20, 2024 वोट डालने के लिए अपनी बारी का धैर्यपूर्वक इंतजार करने के बाद रणबीर कपूर को मतदान केंद्र में प्रवेश करते देखा गया। बूथ पर अभिनेता के साथ दिग्गज अभिनेता प्राण भी शामिल हुए। रणबीर कपूर को सफेद शर्ट और नीली जींस पहने देखा गया और उन्होंने फोटोग्राफरों के सामने अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई। इसे भी पढ़ें: बतौर डायरेक्टर Kunal Kemmu की Madgaon Express जीत रही है लोगों का दिल, वीकेंड ओटीटी पर रिलीज, उनसे पहले ये 5 एक्टर बने निर्देशक अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने प्रशंसकों का हाथ हिलाया और मतदान केंद्र में प्रवेश करते हुए उनकी तस्वीरें खींची गईं। अभिनेत्री को एक साधारण हरे रंग की एथनिक पोशाक पहने देखा गया और उन्होंने कुछ शेड्स भी पहने हुए थे। आमिर खान और किरण राव को भी मुंबई में मतदान केंद्र पर देखा गया और मतदान के बाद उन्होंने अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई। तमन्ना भाटिया ने भी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मुंबई में अपना वोट डाला। जब प्रशंसकों ने मजाकिया अंदाज में उनसे उंगली दिखाने को कहा तो उन्होंने उंगली दिखाई और जवाब दिया, 'यह गलत लगता है। एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी मुंबई में पोलिंग बूथ पर नजर आईं। इसे भी पढ़ें: शूटिंग के दौरान खुले में कपड़े बदलने पर Madhoo ने खोला राज, इसे 90 के दशक का सबसे शर्मनाक समय बताया चुनाव के इस चरण में मुंबई के छह लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं, जिनमें मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर पश्चिम, मुंबई उत्तर पूर्व, मुंबई उत्तर मध्य, मुंबई दक्षिण और मुंबई दक्षिण मध्य शामिल हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में आयोजित किए जा रहे हैं, और इसमें महत्वपूर्ण मतदाता भागीदारी देखी गई है। अंतिम परिणाम 4 जून को घोषित होने वाले हैं। #WATCH | Actor Aamir Khan and Kiran Rao show their inked finger after casting their votes at a polling station in Mumbai for the fifth phase of #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/u1vh3pBcEU — ANI (@ANI) May 20, 2024 View this post on Instagram A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

प्रभासाक्षी 20 May 2024 6:58 pm

Lok Sabha Elections 2024: सुनील शेट्टी ने 'प्रिय मित्र' पीयूष गोयल को शुभकामनाएं दीं, उनके लिए साझा किया नोट

18वें लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण का मतदान सोमवार, 20 मई को हुआ लेकिन इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने हाल ही में अपने प्रिय मित्र पीयूष गोयल को आगामी चुनावों के लिए शुभकामनाएं भेजी हैं। अभिनेता ने उन्हें शुभकामनाएं देने के लिए एक्स (जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) का सहारा लिया। इसे भी पढ़ें: शाहरुख खान ने गौरी और सुहाना के साथ डाला वोट, अबराम और आर्यन खान भी नजर आए. पीयूष गोयल की फोटो के साथ, सुनील शेट्टी ने कैप्शन में लिखा, मेरे प्रिय मित्र पीयूष गोयल जी को शुभकामनाएं, क्योंकि वह कल मुंबई नॉर्थ से चुनाव लड़ेंगे। आपका समर्पण बेजोड़ है - रेल मंत्री के रूप में शीर्ष सुरक्षा से लेकर, भारत की ऊर्जा को सुरक्षित करने तक। ऊर्जा मंत्री के रूप में, वाणिज्य मंत्री के रूप में डब्ल्यूटीओ की सफलता तक, और भी बहुत कुछ। आपकी उत्कृष्टता की कोई सीमा नहीं है और मुझे विश्वास है कि आपकी जीत भी उतनी ही शानदार होगी। इस बीच, काम के मोर्चे पर, सुनील शेट्टी को आखिरी बार ऑपरेशन फ्राइडे में देखा गया था जो 2023 में रिलीज़ हुई थी। विश्राम सावंत द्वारा निर्देशित, यह फिल्म पूर्व पुलिस मुखबिर गुलाम की कहानी बताती है जो अपने भाई इम्तियाज के एक गिरोह संघर्ष में मारे जाने के बाद अपराध की ओर मुड़ जाता है। फिल्म में नीतू चंद्रा, पुनीत सिंह रत्न, रणदीप हुडा, किरण राठौड़ और रुखसार भी शामिल थे। इसे भी पढ़ें: शूटिंग के दौरान खुले में कपड़े बदलने पर Madhoo ने खोला राज, इसे 90 के दशक का सबसे शर्मनाक समय बताया सुनील शेट्टी अगली बार एक अनाम परियोजना में दिखाई देंगे जिसमें जुगल हंसराज और पूजा भट्ट भी होंगे। फिलहाल यह ज्ञात नहीं है कि यह परियोजना एक फिल्म है या श्रृंखला। हाल ही में मेकर्स ने जुगल हंसराज का लुक रिवील किया है। जुगल हंसराज के रफ एंड रग्ड लुक ने मशहूर हस्तियों के साथ-साथ प्रशंसकों का भी ध्यान खींचा है। अभिनेता रोहित सराफ ने टिप्पणी की, पागल। पूजा भट्ट, जो इस अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगी, ने भी फायर इमोजी कमेंट किए। नरगिस फाखरी ने भी टिप्पणी की, वाह...यह लुक। प्रशंसक अपना उत्साह नहीं रोक सके और इस आगामी परियोजना के लिए बहुत उत्सुक हैं। एक यूजर ने लिखा, 'हां आखिरकार सर, मैं बहुत उत्साहित हूं।' एक अन्य यूजर ने लिखा, सर, मैं वास्तव में आपकी प्रशंसा करता हूं, मैं तब से आपका प्रशंसक हूं, जब मैं 6 साल का था, आपके इंडोनेशियाई प्रशंसकों की ओर से शुभकामनाएं। Wishing my dear friend @PiyushGoyal ji all the best as he contests from Mumbai North tomorrow. Your dedication is unmatched—from top safety as Railways Minister, to securing India’s energy as Power Minister, to the WTO success as Minister of Commerce, and many more. Your… pic.twitter.com/JDZmuE0EXP — Suniel Shetty (@SunielVShetty) May 19, 2024

प्रभासाक्षी 20 May 2024 6:35 pm

मुंबई होर्डिंग हादसे में कार्तिक आर्यन के मामा-मामी का निधन, 55 घंटे बाद निकले गए शव

mumbai hoarding collapse: मुंबई के घाटकोपर इलाके में 13 मई को आंधी-तूफान में एक बड़ा सा होर्डिंग पेट्रोल पंप पर गिर गया था। इस हादसे में करीब 16 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए। इस दुखद घटना में बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के दो रिश्तेदारों का ...

वेब दुनिया 17 May 2024 1:58 pm

TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के 'रोशन सिंह' एयरपोर्ट से हुए लापता, पुलिस ने दर्ज किया किडनैपिंग का केस

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने के लिए मशहूर अभिनेता गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल से लापता हैं। उन्हें आखिरी बार दिल्ली हवाई अड्डे पर देखा गया था और वह मुंबई जाने वाले थे, लेकिन अपने इच्छित गंतव्य तक नहीं पहुंचे। ताजा घटनाक्रम में डीसीपी साउथ-वेस्ट दिल्ली रोहित मीना ने मामले को लेकर मीडिया में पहला आधिकारिक बयान जारी किया है। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''गुरुचरण सिंह के परिवार ने हमारे पास शिकायत दर्ज कराई कि वह 22 अप्रैल को रात 8:30 बजे मुंबई के लिए रवाना हुए। तब से वह लापता है। हमने मामला दर्ज कर लिया है और कई पहलुओं से जांच कर रहे हैं। हम फुटेज और तकनीकी जांच की तलाश कर रहे हैं और हमें कई महत्वपूर्ण सुराग भी मिले हैं।'' इसे भी पढ़ें: ये है मोहब्बतें फेम एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने सुनाई आप बीती,प्रोड्यूसर पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, कहा- मुझे मेकअप रूम में बंद कर दिया सीसीटीवी के जरिए उसकी हरकतों पर नजर रखने की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, हमने आईपीसी की धारा 365 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. प्रारंभिक जांच में सीसीटीवी के अनुसार उसके आंदोलन का पालन करना और पुष्टिकारक तकनीकी साक्ष्य का विश्लेषण करना शामिल है। वह बैकपैक के साथ जाते दिख रहे हैं। #WATCH | Delhi: On actor Gurucharan Singh aka Roshan Singh Sodhi missing since 22 April, DCP South-west Rohit Meena says, Gurucharan Singh's family lodged a complaint with us that he left for Mumbai on 22 April at 8:30 pm. He has been missing since then. We have registered a… pic.twitter.com/CJKv0y5Fp6 — ANI (@ANI) April 27, 2024 TMKOC में गुरुचरण का कार्यकाल वह शो के ओजी स्टार कास्ट में से हैं। उन्होंने 2008 में शो की शुरुआत से ही रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाया था। कथित तौर पर उनके पिता के स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों और भुगतान में देरी के कारण शो से उनके जाने से एक खालीपन आ गया। 2013 में शो छोड़ने के बावजूद, लोकप्रिय मांग के कारण वह अगले वर्ष वापस लौट आए। हालाँकि, वह 2020 में फिर से बाहर हो गए, अभिनेता बलविंदर सिंह सूरी ने उनकी भूमिका संभाली। शो में अपने पूरे समय के दौरान, गुरुचरण के मज़ेदार और स्नेही सोढ़ी के चित्रण ने एक अमिट छाप छोड़ी, जिससे वह कलाकारों के संस्थापक और प्रिय सदस्य बन गए। View this post on Instagram A post shared by Gurucharan Singh official (@sodhi_gcs)

प्रभासाक्षी 27 Apr 2024 2:53 pm

Mumbai Metro: सलमान खान के हमलावरों के किराए वाले घर पर पंहुचा आजतक, देखें वीडियो

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में लगातार खुलासे हो रहे हैं. इस केस की जांच में पांच राज्यों की पुलिस लगी हुई है. इस बीच आजतक की टीम हमलावरों के किराए वाले घर पर पहुंची. पनवेल के राधा-कृष्णा अपार्टमेंट में दोनों शूटर्स रह रहे थे. शशि तुषार शर्मा के साथ देखें मुंबई मेट्रो.

आज तक 16 Apr 2024 12:04 am