पुलिस की धरपकड़ से जेल में आफत:खंडवा-बुरहानपुर की इकलौती जेल में क्षमता से 3 गुना ज्यादा कैदी, रिहाई के बाद मिल रही एंट्री

अंग्रेजों के समय से चली आ रही खंडवा की टंट्या भील जिला जेल में इन दिनों कैदियों के लिए आफत हो गई है। दो जिलों की इकलौती जेल होने से यहां क्षमता से 3 गुना ज्यादा कैदी है। अभी आचार संहिता के कारण पुलिस की धरपकड़ चल रही है। दो जिलों की पुलिस रोजाना 30 से 40 अपराधियों को जेल भेज रही है। गर्मी के बीच जेल प्रशासन के भी पसीने छूट गए है। रात को रिहाई के बाद नये कैदीयों को एंट्री दी जा रही है। इस दौरान जेल के बाहर पुलिस को परेशान होना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक, जिला जेल की क्षमता 208 कैदियों की है, जबकि वर्तमान में यहां करीब 630 कैदियों को रखा गया है। ऐसे में जेल में कैदियों के लिए व्यवस्थाएं जुटाने में जेल प्रबंधन को मशक्कत का सामना करना पड़ रही है। लंबे समय से यह समस्या होने के बावजूद मध्यप्रदेश शासन के जेल प्रशासन विभाग ने कोई ठोस उपाय नहीं किए। नवीन जेल निर्माण को लेकर कई प्रस्ताव बने लेकिन सारे अधर में रह गए। पड़ोसी जिले बुरहानपुर के कैदी भी लाए जाते हैं। ऐसे में क्षमता से अधिक कैदियों का बोझ जिला जेल पर पड़ रहा है। महज 10 बैरक के सहारे जेल में कैदियों को रखने की व्यवस्था है। दोनों जिलों के बीच एक भी उपजेल नहीं जिला जेल में खंडवा-बुरहानपुर दो जिलो के कैदियों को लाया जाता है। इससे जिला जेल में क्षमता से अधिक कैदी हो जाते हैं। जेल प्रशासन ने दोनों जिलों मे एक भी तहसील में उपजेल नहीं बनाई जबकि अन्य जिलों में तहसील स्तर पर इस तरह की व्यवस्था की गई है। पड़ोसी खरगोन में जिला जेल के अलावा बड़वाह में उपजेल है। इधर, जेलर ललित दीक्षित का कहना है कि क्षमता से अधिक कैदी तो जिला जेल में हैं लेकिन कैदियों को जो सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए वो सभी दी जा रही हैं। व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं की जा रही है।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 9:57 am

शिवम दुर्गा शक्ति पीठ पर जाली 151 अखंड ज्योत:महाआरती में थाली सजाकर उतरी मां की आरती

चैत्र नवरात्रि की सप्तमी पर रायसेन शहर के मुखर्जी नगर स्थित शिवम दुर्गा शक्ति पीठ पर शाम 7:30 बजे महा आरती का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु ने सैकड़ों दीपों से मां की आरती उतारी। इस दौरान पूरा शक्तिपीठ माता के जयकारों से गूंज उठा सप्तमी के दिन माता का विशेष श्रृंगार किया गया था। भक्तों ने जलाई 151 अखंड जोत भक्तों की मनोकामना पूर्ण होने पर 151 अखंड ज्योति जलाई गई। शक्तिपीठ में पूरे मध्यप्रदेश से श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं और यह परंपरा कई सालों से चली आ रही है जो भी भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है। वह दोनों नवरात्रि में अखंड ज्योति जलावते हैं। शिवोम शक्ति पीठ के गुरुजी स्वामी निजानंद तीर्थ महाराज के शिष्य देश भर में है। उनमें हरियाणा, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, भिंड, छत्तीसगढ़ सहित अन्य शहरों में है। उन्होंने यह ज्योति प्रज्जवलित करवाई गई है। जो 9 दिन तक अखंड रूप से प्रज्जवलित रखी जाएगी। नवमी के दिन उन्हें विसर्जित की जाएगी। देखें तस्वीरें...

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 9:56 am

UP: रोजगार के लिए मिले 55 करोड़, फिर भी 5600 स्वयं सहायता समूह बेरोजगार, विभाग के पास कोई लेखाजोखा भी नहीं

कानपुर में महिलाओं के उत्थान के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के तहत संचालित स्वयं सहायता समूह सरकार से करोड़ों रुपये लेने के बाद भी रोजगार शुरू नहीं कर पाए।

अमर उजाला 16 Apr 2024 9:54 am

लेकसिटी में 28 अप्रेल को उदयपुर डांस फेस्टिवल:दूसरे सीजन में राजस्थानी, गुजराती, पंजाबी, कत्थक सहित सांस्कृतिक नृत्यों की प्रस्तुति होगी खास

झीलों की नगरी उदयपुर में 28 अप्रेल से उदयपुर डांस फेस्टिवल का आयोजन होगा। दूसरे सीजन में राजस्थानी, गुजराती, पंजाबी, कत्थक सहित सांस्कृतिक नृत्यों की प्रस्तुति होगी। इसमें शहर की प्रतिभाएं अपना हुनर सबके सामने रखेगी। उदयपुर शहर के शोभागपुरा 100 फीट रोड स्थित अशोका पैलेस में होने वाले फेस्टिवल की सभी तैयारियां करीब पूरी हो चुकी हैं। फेस्टिवल में बड़ी संख्या में उदयपुर से डांस और कला प्रेमी शामिल होंगे। उदयपुर में पहली बार आयोजित होने जा रहा डांस फेस्टिवल, कला के प्रेमियों के लिए आकर्षण और कला संगम का ऐसा मंच होगा, जहां वे अपनी सांस्कृतिक पहचान और कौशल को अभिव्यक्ति कर पाएंगे। आयोजन सचिव प्रांजल शर्मा ने बताया कि उदयपुर डांस फेस्टिवल में राजस्थानी, गुजराती, पंजाबी, कत्थक सहित सांस्कृतिक नृत्यों की एक अद्वितीय संगीतमय प्रस्तुति होगी, जो आकर्षण का केन्द्र बनेगी। मुकेश माधवानी ने बताया कि उदयपुर डांस फेस्टिवल हमारे संगीत और सांस्कृतिक विरासत को समर्पित है। यह हमारी सांस्कृतिक विविधता को एक रंग में रंगेगा।इस फेस्टिवल का उद्देश्य शहर के डांस और कला प्रेमियों को भारत की विविधता भरी संस्कृति से रूबरू करवाना और नृत्य कला को जीवित रखना है। हमें पूरा विश्वास है कि यह महोत्सव नृत्य कला के प्रति जनता के प्रेम को और बढ़ाएगा। कत्थक आश्रम की संस्थापिका चंद्रकला चौधरी ने बताया कि फेस्टिवल में हम कत्थक के रंग देखेंगे तो घूमर हमें गौरवान्वित करेगी। यहां पंजाबी का भांगडा भी होगा और गुजराती का गरबा भी। डांस फेस्टिवल में हर उम्र के लोग हिस्सा ले सकेंगे। एम स्क्वायर प्रोडक्शन एंड इवेंट्स और कथक आश्रम उदयपुर की ओर से होने वाले इस आयोजन के लिए पंजीकरण भी शुरू हो चुका है।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 9:53 am

चैत्र नवरात्रि का आज आठवां दिन:हाथरस में घरों और मंदिरों में हुई मां महागौरी की पूजा, धूमधाम से मनाया जा रहा दुर्गा अष्टमी का पर्व

चैत्र नवरात्र के आठवें दिन दुर्गाअष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है। भक्तों ने घरों और मंदिरों में महागौरी की पूजा की। काफी लोगों ने परंपरा के अनुसार सुबह पूजा-अर्चना के बाद कन्या-लांगुरा जिमाए। मंदिरों में भोर की पहली किरण से ही माता की के जलाभिषेक और भोग लगाने के लिए भक्तों की भीड़ रही। पूरे विधि विधान के साथ भक्तों ने पूजा अर्चना की और मनोकामना मांगी। महागौरी की स्तुति के लिए शहर के प्रमुख देवी मंदिरों में भोर की पहली किरण से ही भक्तों की भीड़ नजर आने लगी। मंदिरों में माता के भक्तों की कतारें लग गईं। शहर के पथवारी मंदिर, चामड़ माता मंदिर, प्राचीन बौहरे वाली देवी मंदिर, चामड़ गेट स्थित चामुंडा देवी मंदिर, शीतला माता मंदिर, हाथुरसी देवी मंदिर, सासनी के निकट स्थित मां कंकाली मंदिर, सहपऊ में मां भद्रकाली मंदिर, बिसाना स्थित मां तारागढ़ मंदिर आज मंदिरों पर सुबह से ही भक्त एकत्रित होने शुरू हो गए। सुबह से ही माता के जयकारों की गूंज सुनाई दी। भजन-कीर्तन का दौर शुरू हुआ। काफी भक्त आज उपवास पर भी रहे। स्थान स्थान पर माता की झांकी भी निकाली गई। रामनवमी का पर्व मनाने की भी तैयारी..इसके बाद प्रसाद वितरित किया गया। रमनपुर स्थित मां चामुंडा मंदिर पर शतचंडी पाठ का आयोजन हो रहा है। कुछ मंदिरों पर हवन यज्ञ का भी आयोजन हो रहा है। मंदिरों में विशेष रूप से सजावट की गई है। वहीं आज भक्त रामनवमी के त्यौहार की भी तैयारी कर रहे हैं। कल रामनवमी का पर्व भी यहां धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 9:53 am

श्रीराम रथ यात्रा कल:अलवर शहर में कृषि उपज मंडी शिव मंदिर से शुरू होकर बाजारों के बीच से निकलेगी

सर्व हिंदू समाज की ओर से 17 अप्रैल को राम नवमी पर अलवर शहर में श्रीराम रथ यात्रा का आयोजन होगा। विहिप के जिलाध्यक्ष दिलीप मोदी व सुभाष अग्रवाल ने बताया कि श्रीराम रथ यात्रा सुबह सवा नौ बजे से शुरू होगी। विहिप के दिलीप मोदी व सुभाष अग्रवाल ने बताया कि अयोध्या में श्रीराम लला के विराजमान होने के बाद पहली राम नवमी है। इस उपलक्ष्य में श्रीराम रथ यात्रा निकालने का निर्णय किया गया है। यह यात्रा कृषि उपज मंडी से शुरू होकर होपसर्कस घंटाघर से होते हुए प्रमुख बाजारों से निकलेगी। इस यात्रा में 51 सौ भगवा ध्वज लेकर चलने वाले रहेंगे। यात्रा के समापन पर सबकी प्रसादी भी रहेगी। मीडिया को जानकारी देते समय रमेश नरवानी और सौरभ कालर भी मौजूद थे।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 9:52 am

डिग्री पहले सेमेस्टर में अच्छा नहीं आया है रिजल्ट? तो अभी भी है मौका..

मुंगेर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमर कुमार ने बताया कि मुंगेर यूनिवर्सिटी के द्वारा सीबीसीएस के तहत 2023-27 स्नातक सेमेस्टर 1 का रिजल्ट जारी किया गया है. सोमवार से उक्त सत्र में अपने रिजल्ट से असंतुष्ट विद्यार्थियों के लिए स्क्रूटनी को लेकर आवेदन की प्रक्रिया आरंभ की जा रही है.

न्यूज़18 16 Apr 2024 9:50 am

देवरिया में जब धनबल के आगे हारे दिग्गज:BSP के एक अनजान चेहरे ने सपा और भाजपा के दिग्गजों को हराया था

उत्तर प्रदेश की कुछ लोकसभा सीटें ऐसी हैं, जिसके ऊपर पूरे देश की निगाहें होती हैं। गोरखपुर मंडल की एक ऐसी ही सीट देवरिया सदर है। इस सीट से देश में ख्यात व्यक्ति प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। लेकिन इनकी ख्याति धरी रह गई जब राजनीति में बिल्कुल अनजान नाम ने न केवल दिग्गजों को धूल चटाया बल्कि राजनीति में धनबल के असर को भी बखूबी दिखाया। अटल जी के बेहद करीबी लोगों में गिनती होती है देवरिया जिले की सबसे चर्चित सीट देवरिया सदर से वर्ष 2009 में बहुजन समाज पार्टी ने राजनीति में अनजान गोरख प्रसाद जायसवाल को अपना उम्मीदवार बनाया। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने अर्जुन टैंक के शिल्पी और सेवानिवृत्त उप थल सेना अध्यक्ष प्रकाश मणि त्रिपाठी को टिकट दिया था। पूर्व सांसद प्रकाश मणि त्रिपाठी जिले के बेहद प्रतिष्ठित परिवार से आते हैं। अटल जी के बेहद करीबी लोगों में गिनती होती है। प्रकाश मणि त्रिपाठी को बुरी हार का सामना करना पड़ा वहीं समाजवादी पार्टी ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र संघ के अध्यक्ष और पूर्व में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे और देवरिया सदर सीट से सांसद मोहन सिंह को उम्मीदवार घोषित किया। गोरख प्रसाद जायसवाल के पुत्र जिले की बरहज सीट से विधायक राम प्रसाद जायसवाल ने अपने पिता को विजयी बनाने के लिए ऐसी व्यूह रचना की कि राष्ट्रीय स्तर पर विख्यात मोहन सिंह और प्रकाश मणि त्रिपाठी को बुरी हार का सामना करना पड़ा। लोकसभा चुनाव में धनबल का अभूतपूर्व प्रदर्शन हुआ स्थानीय राजनीति के जानकार कहते हैं कि जिस प्रकार से वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में धनबल का अभूतपूर्व प्रदर्शन हुआ और अपेक्षित परिणाम आया, देवरिया के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ था। वर्ष 2009 के लोकसभा के चुनाव में गोरख प्रसाद जयसवाल ने न केवल दिग्गजों को हराकर जीत दर्ज की बल्कि उसके बाद हारे दिग्गज चुनावी राजनीति से बाहर हो गए। मोहन सिंह ने राज्य सभा की राह चुनी। वहीं प्रकाश मणि त्रिपाठी की बढ़ती उम्र और अस्वस्थता से नेपथ्य में चले गए।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 9:49 am

सलमान खान के घर फायरिंग केस: मुंबई पुलिस ने बिहार पुलिस से साधा संपर्क

बॉलीवुड स्टार सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वालों की पहचान 24 वर्षीय विक्की साहब गुप्ता और 21 वर्षीय श्रीजोगेन्द्र पाल के रूप में हुई है. दोनों आरोपी बिहार के पश्चिमी चंपारण जिला के रहने वाले हैं.

न्यूज़18 16 Apr 2024 9:49 am

राघव लखनपाल बोले-सहारनपुर में काम नहीं करेगा मुस्लिम-दलित फैक्टर:कहा- जो चुनाव में राम नाम का चोला पहन रहे, उतर जाएगा; ठाकुर नाराज नहीं, हमारा साथ देंगे

अपने पिता की हत्या के सदमे से उबरकर उनकी विरासत को संभालने वाले राघव लखनपाल पहली बार विधायक बनकर राजनीति में आए। 2019 में सहारनुपर से हारने के बाद भी भाजपा ने इस बार राघव पर भरोसा जताया है। राघव इन दिनों सुबह से लेकर रात तक गली-गली जाकर वोट मांग रहे हैं। कह रहे हैं मैं हारने के बाद भी जनता की सेवा में लगा रहा, इसका आशीर्वाद जनता मुझे देगी। राघव पर 2017 में तत्कालीन एसएसपी लव कुमार के बंगले पर समर्थकों के साथ कब्जा करने और तोड़फोड़ का आरोप भी लगा था। दो समुदायों के झगड़े में उनपर एक समुदाय को समर्थन देने का भी आरोप लगा था लेकिन कोर्ट से क्लीन चिट मिल गई। इस बार उनका मुकाबला सहारनपुर में INDI अलायंस के इमरान मसूद से है लेकिन राघव कहते हैं कि मेरा मुकाबला खुद से है...राघव लखनपाल से भास्कर रिपोर्टर ने खास बातचीत की। पढ़िए पूरा इंटरव्यू। सवाल: 2019 के चुनाव में ऐसी क्या कमी रह गई थी, जो हार गए?जवाब: 2019 के चुनाव में 2014 के मुकाबले वोट प्रतिशत बढ़ाया। टोटल वोट भी बढ़ाया। हर चुनाव का एक अलग समीकरण होता है। 2019 में सपा-बसपा का गठजोड़ था। मुस्लिम-दलित फैक्टर काम कर गया था। लेकिन इस बार हम 2.50 लाख से 3 लाख के अंतर से जीतने जा रहे हैं। कोरोना के समय में देश की जनता ने देखा कि पीएम नरेंद्र मोदी का नेतृत्व जमीनी नेता का रहा। चाहे वो वैक्सीनेशन हो या मुफ्त राशन। गरीबों को उनकी छत दी गई। गरीब के इलाज की गारंटी दी गई। जाति-पंथ के भेद पारकर जनता इस बार मेरा साथ जरूर देगी। सवाल: इस बार किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच में हैं?जवाब: हमारा मुद्दा सरकारी योजनाओं को अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने का है। यह सुनिश्चित करना कि जो सबका साथ-सबका विकास का मोटो है, उसपर अमल करते रहें। इस पर चुनाव लड़ा जा रहा है। सवाल: पिछले 5 साल में बसपा सांसद के काम को कैसे देखते हैं?जवाब: बसपा सांसद फजलुर्रहमान ने पिछले 5 साल में ऐसा कुछ नहीं किया, जिसे सहारनपुर की जनता याद रखे। जनता के मुद्दे उठाने में वो पीछे रहे। यही कारण है कि इस बार बसपा ने उनका टिकट का दिया। नए प्रत्याशी को मैदान में उतारा है। सवाल: कोई बड़ा काम जो सांसद बनने के बाद करवाना चाहेंगे?जवाब: चुनाव जीतने पर सहारनपुर में AIIMS बनवाने का काम किया जाएगा, ताकि जनता को इलाज कराने के लिए बाहर न जाना न पड़े। युवाओं के रोजगार के लिए प्रयास किए जाएंगे। रुके कार्यों को कम्पलिट कराने पर फोकस रहेगा। स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार कराऊंगा। 2014 में लोकसभा चुनाव जीतकर बहुत कार्य कराए थे। 50 साल से सहारनपुर की जनता की मांग थी कि रेलवे लाइन का दोहरीकरण हो, वो भी कराया। मां शाकंभरी देवी यूनिवर्सिटी की स्थापना कराई। स्मार्ट सिटी योजना में सहारनपुर को सम्मिलित कराया। दिल्ली तक हाईवे बनवाए। बाइपास भी बनवाए। सवाल: चुनाव में किससे टक्कर मानते हैं?जवाब: भाजपा की किसी से टक्कर नहीं है। भाजपा की खुद से ही टक्कर है। गठबंधन लगातार भाजपा से अपनी टक्कर दिखा रहा है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। सभी 36 बिरादरियों का समर्थन भाजपा के साथ है। मुस्लिम समाज भी भाजपा का साथ देगा। सवाल: क्या राम मंदिर, CAA और NRC के सहारे BJP चुनाव जीत सकती है?जवाब: भाजपा के कारण ही अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो सका। जिससे देश में हिंदुत्व की ज्योत जगी है। CAA और NRC से किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। विपक्ष हमेशा भाजपा के कार्यों पर अंगुली उठाता रहा है। लेकिन इसके सुखद परिणाम ही होने वाले हैं। सवाल: सांसदों पर आरोप लगता है कि जीतने के बाद क्षेत्र में नहीं पड़ते, इसपर क्या कहेंगे?जवाब:यह दूसरी पार्टी के सांसदों के लिए है। 2014 में चुनाव जीता था। तब भी जिले में बहुत से ऐसे कार्य कराए, जो दशकों से पेंडिंग थे। 2019 में चुनाव हार गया था। लेकिन इसके बाद भी हमेशा जनता के बीच रहा है। काम भी कराए। सवाल: गठबंधन प्रत्याशी अब राम का गुणगान कर रहे हैं, कैसे देखते हैं?जवाब:देर आए दुरुस्त आए। लेकिन चुनाव के समय उन्होंने जो राम का चोला पहनने की कोशिश की है, वह जल्द ही उतरने वाला है। क्योंकि सहारनपुर की जनता जानती है, वह ध्रुवीकरण की राजनीति करते हैं। नए-नए मुद्दों को हवा देते हैं। 2014 में भी पीएम नरेंद्र मोदी को जिस प्रकार से टारगेट किया था, वह सब जानते हैं। सवाल: 2019 के जैसे इस बार भी क्या मुस्लिम-दलित फैक्टर काम करेगा? जवाब: नहीं, सहारनपुर की जनता समझदार है, क्योंकि पूर्व सांसद ने कोई भी ऐसा कार्य नहीं किया, जो सहारनपुर की जनता याद रखे। मुस्लिम-दलित फैक्टर इस बार काम करने वाला नहीं है। इस बार मोदी-योगी की योजनाएं ही काम करेंगी। जो प्रत्याशी मैदान में उतारा है, वह कमजोर है। सवाल: ठाकुर नाराज हैं, क्या भाजपा अपने कैडर वोट को मना सकेगी? जवाब : ठाकुर बिरादरी भाजपा से नाराज नहीं है। अगर कुछ नाराजगी रही भी होगी तो उसे दूर कर लिया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ से कोई भी खफा नहीं है। ठाकुर समाज एकजुट है और भाजपा को जिताने का काम करेगा।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 9:49 am

VIDEO : महाअष्टमी पर विंध्यधाम में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, मां अष्टभुजी देवी से मांगा आशीर्वाद

महाअष्टमी पर विंध्यधाम में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, मां अष्टभुजी देवी से मांगा आशीर्वाद

अमर उजाला 16 Apr 2024 9:48 am

34वीं शक्तिपीठ मां बाराही देवी मंदिर में उमड़े श्रद्धालु:नवरात्रि के आठवें दिन मां का दर्शन कर ले रहे आशीर्वाद, वट वृक्ष का दूध डालने से ठीक होती है आंख,कान की तकलीफ

गोंडा जिले की प्राचीन और ऐतिहासिक 34वीं शक्तिपीठ मां बाराही देवी मंदिर में आज चैत्र नवरात्रि के आठवें दिन सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी संख्या में भीड़ लगी हुई है। सुबह से ही श्रद्धालु लाइनों में लाकर के मां बाराही देवी का दर्शन कर आशीर्वाद ले रहे हैं। इस मंदिर की मान्यता है कि यहां पर वट वृक्ष का दूध डालने से अगर किसी की आंख में कोई दाग है तो वह ठीक हो जाता है। और जो भी श्रद्धालु मां से मन्नतें मांगते हैं वह सारी मन्नत पूरी होती हैं। इस 34वीं शक्तिपीठ मां बाराही देवी मंदिर में पड़ोसी देश नेपाल से भी भारी संख्या में श्रद्धालु चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि में दर्शन करने के लिए आते हैं। वहीं नवरात्रों से पहले भी भारी संख्या में आसपास के जिलों के भी श्रद्धालु आकर मां का दर्शन कर आशीर्वाद लेते हैं। मंदिर से 100 मीटर के पहले ही बैरिकेडिंगचैत्र नवरात्रि को लेकर की मां बाराही देवी मंदिर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था की व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मंदिर से 100 मीटर के पहले ही बैरिकेडिंग कर दिया गया है, किसी भी भारी वाहन को मंदिर के पास नहीं जाने दिया जा रहा है। क्योंकि भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी हुई है और दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं। यहां पर मां सती के मुंह का गिरा था जबड़ा दरअसल उमरीबेगमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मुकुंदपुर में स्थित इस 34वीं शक्तिपीठ मां बाराही देवी की मान्यता है कि सती मां के शरीर को जब शंकर भगवान लेकर जा रहे थे। तो भगवान विष्णु ने जगत कल्याण के लिये अपने चक्र से उनके शरीर को छिन्न भिन्न कर दिया था और उनके शरीर के अंग 51 स्थानों पर गिरे जो बाद में शक्ति पीठ बन गये। उन्हीं में से एक है माँ वाराही देवी का स्थान ये स्थान 34वां शक्तिपीठ है. यहां पर माँ सती के मुंह का जबड़ा गिरा था। जहां पर आज भी सुरंग मौजूद है जिनकी गहराई आज तक नही मापी जा सकी है। ऐसी किवदन्ती है कि सालों पहले किसी ने ऐसा करने का प्रसास किया था तो उनकी देखने की शक्ति चली गई थी। इसके बाद इस सुरंग में करीब 4000 मीटर धागे में एक पत्थर बांध कर डाला गया था मगर कुछ पता नहीं चल पाया। यहां यूं तो रोजाना हजारों भक्त दर्शन करते हैं लेकिन नवरात्र में यहाँ रोज लाखों भक्तों का जमावड़ा रहता है। मां का उल्लेख पुराणों में सभी का कल्याण करने वाली देवी माँ के रूप में हुआ है।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 9:47 am

करनाल का युवक बेलारूस में लापता:परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, अक्टूबर माह में डोंकी के रास्ते भेजा था जर्मनी

हरियाणा में करनाल के गांव मोहदीनपुर से डोंकी के जरिये विदेश गया युवक संदिग्ध हालातों में लापता हो गया है। परिजनों ने बेलारूस में युवक की हत्या होने की आशंका जताई है। परिजनों ने युवक की एक फोटो भी मीडिया के सामने रिलीज की है, जिसमें युवक को गन प्वाइंट पर लिया हुआ है। जिसके बाद से ही परिजन घबराए हुए है और युवक की सलामती की दुआ कर रहे है। परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। परिजन न्याय की मांग को लेकर SP करनाल से भी मिले है। युवक की माता बोली एक महीने से नहीं हो रही बात युवक अश्वनी की माता का कहना है कि निगदू का कोई एजेंट था। जिसके जरिये मैने अपने बेटे को डोंकी से लाखों रुपए खर्च करके बीते अक्टूबर माह में जर्मनी भेजा था। जिसके लिए मैंने साढ़े 7 लाख रुपए एजेंट को दिए थे और एक लाख रुपए मेरे बेटे से अपने खाते में डलवाए थे। एजेंट द्वारा अश्वनी को पहले मास्को भेज दिया गया था, लेकिन उसे डोंकर बेलारूस ले गए। अश्वनी के साथ करीब 12 लड़के विदेश गए थे, वे तो वापस लौट आए, लेकिन अश्वनी नहीं लौटा, बीते एक माह से मेरे बेटे के साथ मेरी कोई बातचीत नहीं हो रही। जो लड़के वापिस आए है उन्होंने बताया है कि मेरा लड़का मर चुका है और एक वीडियो भी हमें मिली है, जो बेलारूस की है। जिसमें गन प्वाइंट पर अश्वनी को लिया हुआ है। एजेंट बोला-यह तो डोंकर का काम है आगे ले जाना पीड़ित मां संतोष ने बताया है कि उसने एजेंट से भी बात की है। लेकिन एजेंट कहता है हमारी जिम्मेदारी यहां से भेजने की होती है और आगे का काम डोंकरों द्वारा किया जाता है। पीड़ित मां ने बताया कि पूरी जिम्मेदारी एजेंट की ही बनती है। एजेंट की पत्नी और भाई पैसे लेने के लिए आते थे, तब उन्होंने कहा था किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी। लेकिन जो लड़के वापिस आए है उन्होंने भी यही बात कही है कि डोंकर उन्हें बेल्टों से मारता था, कई तरह की यातनाएं देता था, वे किसी तरह से निकल कर आए है। मैने एजेंट को भी बोला कि अगर ओर भी पैसे चाहिए तो मैं दे दूंगी लेकिन मेरा बेटा वापिस ला दो। लेकिन एजेंट की तरफ से कोई जवाब नहीं आया। क्या कहती है पुलिस DSP नायब सिंह ने बताया कि युवक अश्वनी का विदेश में लापता होने का मामला उनके संज्ञान में आया है। शिकायत के आधार पर आगामी जांच शुरू की जाएगी। पुलिस इस मामले में हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 9:47 am

इंदौर से ग्वालियर जा रही बस भेंसौरा पुल से गिरी:टायर फटने से हुआ हादसा, 8 सवारी हुई घायल, सुभाषपुरा थाना क्षेत्र की घटना

शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र में आज सुबह 7 बजे सवारियों से भरी एक स्लीपर कोच बस भेंसौरा पुल से नीचे गिर गई। हादसे का कारण बस का टायर फटना बताया गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची सुभाषपुरा थाना पुलिस ने घायलों को बस से निकालकर एम्बुलेंस की मदद से मोहना सहित ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी के मुताबिक अशोका ट्रेवल्स की बस (MP13P5052) इंदौर से ग्वालियर जा रही थी। तभी सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के फोरलेन हाईवे पर आज मंगलवार की सुबह 7 बजे बस का टायर फट गया। जिससे बस बेकाबू होकर पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे गिर गई। बस के पलट जाने के बाद सवारियों में चींख पुकार मच गई थी। बस हादसे की सूचना लगते ही मौके पर पहुंची सुभाषपुरा पुलिस ने बस में फंसे सभी घायलों को बस से निकालकर मौके पर प्राथमिक उपचार के बाद एम्बुलेंस के जरिए मोहना सहित ग्वालियर के अस्पताल के लिए रेफर किया। सुभाषपुरा थाना प्रभारी कुसुम गोयल ने बताया कि बस में सवार करीब सात से आठ लोग घायल हुए है। शेष सभी सवारियों को मामूली चोट आई हैं। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 9:45 am

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस छोड़ने वालों की बाड़ेबंदी:डैमेज कंट्रोल करने कांग्रेस ने बनाई समिति, विष्णु यादव को मनाने की कोशिश जारी; धनेंद्र बोले- नाराजगी स्वाभाविक

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए अब पार्टी ने बाड़ेबंदी शुरू कर दी है। डैमेज कंट्रोल और नाराज नेताओं को मनाने के लिए कांग्रेस ने संवाद संपर्क समिति का गठन किया है। समिति के सदस्य प्रदेश भर में घूम-घूमकर नाराज नेताओं को मनाने निकले हैं। बिलासपुर में पार्षद विष्णु यादव के नामांकन पत्र जमा करने के बाद समिति के संयोजक धनेंद्र साहू सोमवार को बिलासपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विष्णु यादव से मुलाकात की, जिसके बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि नेताओं और कार्यकर्ताओं में नाराजगी स्वाभाविक है, लेकिन अब उन्हें मना लिया जाएगा। दरअसल, बिलासपुर लोकसभा सीट से पार्षद विष्णु यादव ने दावेदारी की थी, लेकिन कांग्रेस ने उनका नाम काटकर भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव को टिकट दिया है। इधर बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र से दावेदारी करते हुए विष्णु यादव ने नामांकन पत्र खरीदकर कांग्रेस की राजनीति में हलचल मचा दी। विष्णु यादव के बागी होने की खबर मिलते ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने संवाद सम्पर्क समिति के अध्यक्ष धनेंद्र साहू को बिलासपुर भेजा है। साहू सोमवार को विष्णु यादव के घर गए और कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने की समझाइश दी। धनेंद्र साहू के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी व शहर अध्यक्ष विजय पांडेय उपस्थित थे। विष्णु की प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज से बात भी कराई। पीसीसी अध्यक्ष ने भी उन्हें समझाइश दी है। नाराज नेताओं व कार्यकर्ताओं रोकने बनाई रणनीति कांग्रेस में पिछले कुछ दिनों से नेताओं व कार्यकर्ताओं के पार्टी छोड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है, जिससे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेता भी परेशान हो गए हैं। यही वजह है कि पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं व कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए रणनीति बनाई गई है और संगठन के पदाधिकारी लगातार घूम-घूमकर ऐसे नेताओं व कार्यकर्ताओं को मनाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। धनेंद्र साहू बोले- नाराजगी स्वाभाविक है कांग्रेस के संवाद संपर्क समिति के संयोजक धनेंद्र साहू ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि टिकट के उम्मीद लिए बैठे नेताओं व कार्यकर्ताओं में नाराजगी स्वाभाविक है। हर कार्यकर्ता चाहता है कि पार्टी में उसे जिम्मेदारी मिले। उन्होंने बताया कि नेताओं व कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करने का प्रयास किया जा रहा है और उन्हें समझाइश भी दी जा रही है। विष्णु यादव की भी नाराजगी स्वाभाविक है। लेकिन, उन्हें मना लिया जाएगा और वो पार्टी से बाहर काम नहीं करेंगे। धनेंद्र साहू ने भाजपा पर साधा निशाना धनेंद्र साहू ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा बीजेपी सुचिता और सिद्धांत की बातें करती है। लेकिन अभी ऐसा नहीं दिख रहा है। देश में शायद पहली बार ऐसा होगा कि जब बड़ी संख्या में दल बदल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है। भाजपा जिस तरह से विपक्ष के नेताओं, कार्यकर्ताओं को पार्टी में शामिल कर रही है। इससे लगता है कि भाजपा को अपने कार्यकर्ता और नेताओं पर विश्वास नहीं रहा। भाजपा अपने नेताओं को चुनाव जीतने की काबिल नहीं समझ रही है। भाजपा ईडी, सीबीआई, आईटी के माध्यम से लगभग 400 विधायक, सांसदों को दल-बदल करा चुकी है। जबकि संविधान में दल-बदल निरोधक कानून बना हुआ है, ताकि निर्वाचीत जन प्रतिनिधि दल-बदल न कर सकें, पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न तो संविधान पर विश्वास है और न ही लोकतंत्र पर। इसलिए लगातार विपक्ष को तोड़ने का काम कर रही है। लोकतंत्र में निर्वचित मुख्यमंत्री को जेल भेजना सही कदम नही। कोई आरोप है तो उसे न्यायालय द्वारा निर्णय तक इंतजार करना चाहिए। आज भाजपा द्वारा बूथ स्तर तक के कार्यकर्त्ताओ को प्रलोभन और दबाव के साथ तोड़ा जा रहा है। सरपंचों को धारा 40 का भय दिखाया जा रहा है। धनेंद्र साहू ने कहा जब 400 सीट की दावा करने वाली भाजपा इतनी बैचेन क्यों है और किस आधार पर जीत का दावा कर रही है। मोदी की गारंटी पर भी उठाए सवाल उन्होंने कहा कि मोदी ने गारंटी 2014 में दी थी। प्रत्येक खाते में 15-15 लाख देने की वादा प्रति वर्ष दो करोड़ नौकरी, स्विस बैंक से काला धन लाने की बात। आज स्विस बैंक में कालाधन दोगुना से ज्यादा हो गया है। ये पैसा किनका है? इलेक्ट्रोलर बांड में लगभग 50 से अधिक कम्पनियों से दबाव पूर्वक पैसा वसूला गया। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं न खाऊंगा और न खाने दूंगा तब इलेक्ट्रोलर बांड में नौ हजार करोड़ का कलेक्शन किया गया है। साहू ने कहा कि मुझे प्रदेश अध्यक्ष ने जो जिम्मेदारी है उसके निर्वहन के लिए आया हूं और सब ठीक हो जाएगा।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 9:44 am

UP Weather: आगरा में फिर सताएगी गर्म हवा, पारा पहुंचा 40 पार; दो दिन बाद आंधी-बारिश के आसार

आगरा में बादल भी गर्मी की रफ्तार को नियंत्रित नहीं कर पाए।

अमर उजाला 16 Apr 2024 9:44 am

चार दोस्तों की ऐसी दोस्ती:बचपन से साथ में हुए बड़े, फिर एक झटके में हो गए एक दूसरे से जुदा; तेज रफ्तार ने ले ली जान

रीवा-नागपुर हाईवे पर शुक्रवार की दोपहर को स्कूल से लौट रहे चार लड़कों को तेज रफ्तार ट्रेक्टर ने रौंद दिया। इस घटना में दो किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो किशोर घायल हो गए। घटना में एक की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे कि इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है। एक ही परिवार के दो लड़को की अचानक हुई मौत से हर कोई गमगीन है। चारो ही लड़के रमनगरा गांव के रहने वाले है। जो कि 11वीं क्लास में पढ़ते थे। हादसे में विदित वैदेही और शिवांश वैदेही की मौत हो गई है,वहीं प्रियांशु और अर्पित को चोट आई है। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है, जिसे कि तिलवारा पुलिस तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि जिस ट्रैक्टर (MP34M2330) से दो किशोरों की मौत हुई है वो अवैध गिट्टी का परिवहन कर रहा था, उसका बीमा 2018 से खत्म था। पिता को लगा सदमा-सूख गई आंखें शिवांश की मौत के बाद से उनके पिता बालमुकुंद को इस कदर सदमा लगा कि उनकी आंखें पूरी तरह से सूख गई है। जवान बेटे की मौत के बाद से बालमुकुंद वैदेही शांत हो गए है, उन्हे विश्वास नहीं हो रहा है कि उनका एकलौता बेटा अब उनके पास नहीं है। बूढ़े दादा शिवराज पुलिस-प्रशासन को कोस रहे है। उनका कहना है कि जब पिताजी को राष्ट्रपति पुरस्कार मिला था, तो अधिकारियों की लाइन लगी थी, आज जवान नाती की मौत हो गई तो कोई भी यह तक पूछने नहीं आया कि क्या घटना हो गई है। पुलिस की आंखों के सामने ट्रैक्टर चालक दो बच्चों की जान लेकर भाग गया और पुलिस बोलती रह गई कि जल्द ही पकड़ लेगें। शिवांश के पिता पुजारी है, जैसे-तैसे पूजा-पाठ करके वो घर चला रहे थे। उन्हें उम्मीद थी कि एकलौता बेटा जब पढ़ लिखकर कुछ करने लगेगा तो उनका सहारा बनेगा, पर उन्हें ये नहीं पता था कि जिन हाथों से शिवांश को पाला था, उसी हाथों से अंतिम संस्कार भी करना होगा। ये था घटनाक्रमजबलपुर शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर रमनगरा गांव में रहने वाले चार लड़के शिवांश (17), विदित (17) अर्पित (17) और प्रियांशु (16) साथ में ही हमेशा रहते थे। विदित सेंट अगस्टीन स्कूल में 11वीं क्लास में पढ़ता था। जबकि शिवांश,अर्पित और प्रियांशु शासकीय स्कूल तिलवारा में पढ़ते है। दोपहर एक बजे विदित की स्कूल से छुट्टी हो गई थी। घर आने के बाद विदित ने पिता की मोटरसाइकिल उठाई और घूमने के लिए तिलवारा आ गया। उसी समय शिवांश,अर्पित और प्रियांशु की स्कूल से छुट्टी हुई। चारों स्कूल से गांव जाने के लिए साथ-साथ चल दिए। कुछ दूर तक अर्पित और प्रियांशु पैदल चले जबकि विदित और शिवांश बाइक में थे। तिलवारा चौराहा पहुंचने के बाद चारों ने साथ में फुल्की खाई, इसके बाद जैसे ही गांव के लिए हाईवे पार किया तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेक्टर ने रौंद दिया। इस घटना में बाइक में सवार विदित और शिवांश की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बाइक के पीछे-पीछे दौड़कर सड़क पार कर रहे अर्पित और प्रियांशु ट्रैक्टर की टक्कर से दूर जा गिरे। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत ही घायल दोनों लड़कों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज भिजवाया। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची तिलवारा थाना पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। कैसे है मेरे दोस्त इतना बोलने के बाद बेहोश हो जाता है अर्पित पूरे रमनगरा गांव में चारों की दोस्ती को लोग देख यहीं कहते थे कि वाह... क्या दोस्ती है। चारों जहां जाते, साथ में जाते। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल अर्पित का निजी अस्पताल में इलाज जारी है। घटना के बाद से ही अर्पित बेहोश था। शनिवार की सुबह जैसे ही अर्पित को होश आया तो उसके मुंह से सबसे पहला शब्द यही निकला कि विदित-शिवांश कैसे है, इतना बोलते ही अर्पित फिर बेहोश हो गया। डॉक्टरों का कहना है कि अर्पित को सीने और कमर में चोट आई है, कब तक वह ठीक होगा अभी यह कहना मुश्किल है। अर्पित के पिता ने बताया कि थोड़ी-थोड़ी देर में उसे होश आता है तो वह सिर्फ एक ही बात बोलता है कि मेरे दोस्त कहां है। मां ने किया था विदित को मना शुक्रवार की दोपहर को विदित स्कूल से घर आया। उसी दौरान पिता रोहित वैदेही भी लंच पर घर आए थे। बाइक घर के बाहर खड़ी करने के बाद विदित के पिता अंदर गए खाना खाने के बाद आराम करने लगे। इसी बीच विदित ने पिता की बाइक उठाई और जाने लगा। तभी मां ने कहा कि बाइक लेकर मत जाना, अगर गए तो तुम्हारे पिता से बता दूंगी। विदित जिद करने लगा, उसने कहा कि पिता के सोकर उठने से पहले ही वापस आ जांऊगा। मां ने कई बार मना किया पर विदित नहीं माना। थोड़ी देर बाद रोहित सोकर उठे और पूछा कि विदित कहां गया, तो मां का कहना था कि आपकी बाइक लेकर तिलवारा गया है। इस पर विदित के पिता रोहित ने पत्नी को डांटा, और कहा कि हाईवे में बाइक चलाना खतरे से खाली नहीं है, तुमने क्यों जाने दिया। इतना कहने के बाद रोहित घर के बाहर आए और विदित का इंतजार करने लगे। इसी बीच रोहित के मोबाइल पर फोन आता है कि जल्दी से हाईवे के पास आ जाओ विदित का एक्सीडेंट हो गया है। इतना सुनते ही रोहित बदहवास हालत में मौके पर पहुंचे तो देखा कि विदित और शिवांश मृत हालत में पड़े रहते है। गाड़ी चलाओ पर गांव में ही-बाहर नहीं जाना शिवांश के पिता तीन भाई है। उसकी दो बड़ी बहन भी है। घर पर चार गाड़ी है, पर शिवांश के दादा शिवराज वैदेही ने बोल रखा था कि मुझसे बिना पूछे गाड़ी को वह हाथ भी ना लगाए। बाइक चलाना है तो सिर्फ गांव में ही, गांव के बाहर बिल्कुल नहीं। शिवराज को जब कभी काम से शहर जाना होता था, वो साथ में शिवांश को लेकर जाते थे। शिवांश ही बाइक चलाता था। पिता बालमुकुंद ने भी शिवांश को गांव से बाहर गाड़ी ले जाने के लिए मना कर रखा था। यही कारण है कि शिवांश, अर्पित और प्रियांशु आधा किलोमीटर दूर रोजाना पैदल ही स्कूल आया-जाया करते थे। शिवांश ने पिता से कई बार स्कूल जाने के लिए गाड़ी माँगी पर बालमुकुंद ने मना कर दिया। बचपन साथ में बीता-मौत भी साथ में आई विदित,शिवांश, प्रियांशु और अर्पित चारों घने दोस्त थे। विदित, शिवांश और अर्पित के घर आसपास थे तो तीनों साथ में रहते थे। पर जिस तरह से चचेरे भाई होने के साथ-साथ उनकी दोस्ती थी, उसके कायल ना सिर्फ उनका परिवार बल्कि गांव भी था। कक्षा 1 से लेकर कक्षा 10 तक साथ में दोनों ने पढ़ाई की। कक्षा 11वीं में विदित को जो विषय चाहिए था वो शासकीय स्कूल तिलवारा में नहीं था, जिसके चलते पिता रोहित ने विदित का एडमिशन सैंट अगस्टीन स्कूल में करवा दिया था।दोनों अलग-अलग स्कूल में पढ़ते लगे पर स्कूल के अलावा अगर उन्हें कहीं जाना होता तो साथ में ही जाते। दोनों ने बचपन साथ में बिताया और जब उनकी मौत हुई तो वो भी साथ में। गांव में जब दोनों का अंतिम संस्कार किया गया तो हर किसी की आंखे नम थी। हाईवे के नीचे से रोड़ थी स्वीकृत पर बनी नहीं मृतक शिवांश के चाचा ने बताया कि तिलवारा हाईवे के नीचे गांव तक एक रोड भी स्वीकृत है। पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत जब पश्चिम विधानसभा से विधायक उस समय उन्होंने ब्रिज के नीचे से रोड स्वीकृत की थी। चुनाव के बाद रोड को बनना था पर तरुण भनोत के चुनाव हारने के बाद से रोड ठंडे बस्ते में चली गई। लाली महाराज ने बताया कि हाईवे पार कर चार-पांच गांव तक पहुंचने के लिए सभी को सड़क पार करना होता है। इससे पहले भी कई बार घटना हो चुकी थी, जिसके कारण तत्कालीन विधायक ने एक रोड़ भी स्वीकृत की थी, पर वह नहीं बन पाई। लाली महाराज ने बताया कि अगर ये रोड़ बन गई होती तो आज दोनों ही बच्चे जीवित होती। उन्होंने बताया कि जल्द ही अगर सड़क नहीं बनी तो आने वाले समय में इस तरह के और हादसे होते रहेंगे और लोगों की जान जाती रहेगी। नाराज ग्रामीणों ने कलेक्टर से की मुलाकात शुक्रवार को रीवा-नागपुर हाईवे में हुए हादसे से नाराज होकर रमनगरा गांव के ग्रामीणों ने कलेक्टर से मुलाकात कर चेतावनी दी है कि अगर हाईवे की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आगामी लोकसभा चुनाव में कोई भी ग्रामीण वोट नहीं देगा। ग्रामीणों की शिकायत को लेकर कलेक्टर दीपक सक्सेना का कहना है कि निश्चित रूप से जो घटना हुई है, वह बहुत ही दुखद है। कलेक्टर ने बताया कि हाल ही में ब्लेक स्पाॅट का निरीक्षण किया गया था। कलेक्टर ने कहा कि एनएचएआई के अधिकारियों से बात की जा रही है, जल्द ही निराकरण कर लिया जाएगा। कोशिश है कि अब दोबारा इस तरह की घटना न हो। अवैध परिवहन में लिप्त वाहन ने बुझा दिए दो चिराग जिस ट्रैक्टर (MP34M2330) ने दो स्कूल छात्रों को रौंदकर मौत के घाट उतार दिया है, वह ट्रैक्टर अवैध रूप से गिट्टी परिवहन कर रहा था। ट्रैक्टर दमोह निवासी शिव कुमार मिश्रा के नाम पर जिसके चालक का पुलिस आज तक पता नहीं लगा पाई है। पुलिस का कहना है कि चालक की तलाश की जा रही है। ट्रैक्टर मालिक को थाने बुलाया गया है। उसके आने के बाद ही गिट्टी परिवहन से संबंधित जानकारी दी जाएगी।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 9:43 am

Itarsi News: सिवनी मालवा नहर में मिला युवक का शव, रस्सी से बंधे थे पैर, हत्या की आशंका

Itarsi Crime News: इटारसी का रहने वाला था युवक। जंगल में लावारिस मिली बाइक। पैर बांधकर नहर में फेंकने की आशंका।

दैनिक जागरण 16 Apr 2024 9:43 am

उन्नाव में दुर्गा अष्टमी पर माता का पूजन:मंदिरों में लगी लंबी लाइनें, मेले में श्रद्धालुओं ने की खरीददारी

उन्नाव में नवरात्र के आठवें दिन दुर्गा के महागौरी स्वरूप के दर्शन के लिए सुबह से ही दुर्गा मंदिरों में भीड़ देखने को मिली। राजधानी मार्ग स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर में भोर पहर से भक्तों की कतारें लगी रहीं। मां का पूजा पाठ चलता रहा। मंदिरों में बज रहे मां के गीतों व भजनों से नगर भक्तिमय बना रहा। मां महागौरी स्वरूप के दर्शन के लिए मां के दरबार को भव्य तरीके से सजाया गया। सुबह से ही मां के जयकारे लगते रहे। राजधानी मार्ग स्थित दुर्गा मंदिर के पंडित विनोद पांडे ने बताया कि मां महागौरी की विधिविधान से पूजा अर्चना करने से ऐच्छिक मनोकामनाएं पूरी होती हैं। उपवास रखकर व दुर्गा सप्तशती पाठ करके भक्तों ने मां को प्रसन्न किया। तमाम स्थानों पर जागरण का आयोजन महिला श्रद्धालुओं ने मंदिरों में माता के भजन कीर्तन गाए। वहीं नगर के तमाम स्थानों पर जागरण का आयोजन किया गया। जहां माता के गीतों से श्रद्धालु भक्तिमय होकर झूमने लगे। श्रद्धालु हाथ में सजी पूजा की थाल जिसमें नारियल, चुनरी, धूप, दीप, नवैद्य आदि लेकर अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे थे। जैसे ही मंदिर के पट खोले गए।श्रद्धालुओं में पहले दर्शन करने की होड़ मच गई। मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही इसके अलावा कंचन नगर स्थित कंचनामाई मंदिर, महेश मार्ग स्थित सिद्धिधात्री मंदिर, डाकतार कालोनी स्थित सोमा गौरी मंदिर, गांधीनगर स्थित काली मंदिर, पोनीरोड झंडे चौराहा स्थित झंडेश्वर मंदिर, बिन्दानगर स्थित दुर्गा मंदिर, बालूघाट स्थित गायत्री शक्तिपीठ, गंगा विशुनघाट दुर्गा मंदिर, राधा कृष्ण दुर्गा मंदिर पोनी रोड के अलावा तमाम देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने जमकर खरीददारी की नवरात्रि के अवसर पर मंदिरों के बाहर मेले जैसा नजारा रहा। पूजा सामाग्री की दुकानों के अलावा अन्य दुकानों पर श्रद्धालुओं ने जमकर खरीददारी की। नवरात्रि को लेकर तमाम श्रद्धालुओं ने उपवास रखकर देवी मां से सुख-समृद्धि की कामना की। देर शाम तक मंदिरों में देवी भक्तों का मां के दर्शन के लिए आने का सिलसिला चलता रहेगा।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 9:42 am

18 दिन में नेपागर पहुंचा 200 टन वजनी ट्रांसफार्मर:मंडीदीप से नागपुर होते आया, 200 मेगा वॉल्ट के ट्रांसफॉर्मर की कीमत 3 करोड़

मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने राजीव नगर मांडवा रोड स्थित 220 केवी सब स्टेशन की क्षमता बढ़ाने के लिए 3 करोड़ की लागत से 200 टन वजनी, 200 मेगा वॉल्ट एम्पियर क्षमता का ट्रांसफॉर्मर लगाने का निर्णय लिया। इससे क्षेत्र की बिजली क्वालिटी सुधरेगी, लोड शेडिंग नहीं होगी। खास बात यह है कि इस ट्रांसफॉर्मर को मंडीदीप भोपाल से नेपानगर पहुंचने में 442 किमी का सफर तय करना पड़ा। वजन अधिक होने और रोड की स्थिति ठीक नहीं होने के कारण ट्रांसफॉर्मर को मंडीदीप से नागपुर महाराष्ट्र से होते हुए बुरहानपुर असीरगढ़ रोड से नेपानगर लाया गया। अभी इसे नेपा मिल के प्रशासनिक भवन के सामने खड़ा कराया गया है। इसे 220 केवी सब स्टेशन मांडवा रोड तक ले जाने में दो तीन दिन का समय और लगेगा, क्योंकि इसके लिए कुछ पेड़ काटने पड़ सकते हैं। बिजली लाइनों को भी ऊंचा करना पड़ेगा। बिजली कंपनी के 220 सब स्टेशन सहायक अभियंता महेश कुमार पंवार के अनुसार 200 मेगा वोल्ट एम्पियर का यह ट्रांसफॉर्मर 29 मार्च को मंडीदीप से निकला था। यह क्राम्प्टन ग्रिव्ज कंपनी मंडीदीप भोपाल से नागपुर महाराष्ट्र होते हुए 18वें दिन सोमवार को नेपानगर पहुंचा। इसे हाईवे से यहां लाया गया। इसका वनज 200 टन है। इससे मांडवा रोड स्थित 220 केवी ग्रिड की क्षमता बढ़ेगी। इसकी कीमत 3 करोड़ है। 10 से अधिक कर्मचारियों का स्टाफ इसमें लगा, क्योंकि जहां बिजली लाइनें नीचे रहती है वहां कर्मचारियों द्वारा रुककर उसे ऊंचा किया जाता है और ट्रांसफॉर्मर आगे निकाला जाता है। एक ट्राले पर रखकर इसे लाया गया। अभी 80 फीसदी क्षमता से चल रही थी लाइनबिजली कंपनी अफसरों के अनुसार अभी कंपनी के पास 160 एमवीए के दो ट्रांसफार्मर हैं। दोनों को मिलाकर क्षमता 320 एमवीए है, लेकिन अब 220 सब स्टेशन पर 200 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगने से सब स्टेशन की क्षमता 520 एमवीए हो जाएगी। सीवल और असीरगढ़ में बिजली कंपनी की नई ग्रिड चालू है। इससे उससे जोड़ दिया जाएगा। दरअसल अभी बिजली कंपनी की ग्रिड 80 फीसदी क्षमता के साथ चल रही थी, लेकिन 520 एमवीए क्षमता होने से यह 100 फीसदी क्षमता के साथ चलेगी। यह होगा फायदा- लोड शेडिंग नही होगी। बिजली की क्वालिटी सुधरेगी। अभी बार बार ट्रिपिंग होती है जो नया ट्रांसफार्मर लगने से नहीं होगी। अगर यह ट्रांसफार्मर नहीं लगता तो 100 प्रतिशत की क्षमता से ग्रिड नहीं चल सकती थी। क्षेत्र में लोड शेडिंग समस्या खत्म हो जाएगी। आगे यह होगा- नए और 200 टन वजनी इस ट्रांसफार्मर को 220 केवी सब स्टेशन तक ले जाने में भी काफी मशक्कत करना पड़ेगी। कुछ पेड़ों को काटा भी जा सकता है। लाइनों को ऊंचा भी किया जाएगा तब कहीं जाकर यह सब स्टेशन तक पहुंच पाएगा। इसमें दो से तीन दिन लग जाएंगे। फैक्ट फाइल

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 9:41 am

सीकर में शराब कारोबारी से लूट:बदमाश बोले- पुलिस कार्रवाई की तो जान से मार देंगे, कनपटी पर पिस्टल लगा कर डराया

शराब कारोबारी से पिस्टल की नोक पर लूट करने का मामला सामने आया है। बदमाश कारोबारी की कनपटी पर पिस्टल लगा कर हजारों कैश लूटकर भाग गए। मामला सीकर जिले के धोद थाना क्षेत्र का है। पुलिस को दी रिपोर्ट में बजरंग सिंह (36) निवासी धोद ने बताया कि बजरंग सिंह ने अपनी पत्नी सुमन कंवर के नाम से शराब की दुकान सीहोट बड़ी, धोद में कर रखी है। शाम के करीब 9 बजे बजरंग सिंह शराब सेल्स के 69 हजार 230 रुपए लेकर श्रीपाल सिंह गाड़ी में सवार होकर घर जा रहा था। इस दौरान जब बजरंग सिंह की गाड़ी बालाजी ईंट उद्योग बिंजासी के पास पहुंची तो सामने से तेज स्पीड से 2 कैंपर गाड़ियां व 1 पिकअप बोलेरो गाड़ी में सवार 8-10 बदमाश आए। बदमाशों ने बजरंग सिंह की गाड़ी के सामने अपनी गाड़ियां लगा दीं। गाड़ियों में से बदमाश लाठी, सरिए व धारदार हथियार लेकर नीचे उतरे। एक बदमाश ने पिस्टल निकाल कर बजरंग सिंह के कनपटी पर लगा दी। बदमाश बोला की गाड़ी में जितने भी रुपए हैं वह निकाल कर दे दो नहीं तो जान से मार दूंगा। जिसके बाद बजरंग सिंह ने 69 हजार 230 रुपए गाड़ी में से निकाल के बदमाश को दे दिए। कैश लूटने के बाद बदमाश मौके से भाग गए। बदमाशों ने शराब कारोबारी को जाते हुए धमकी दी है कि अगर उसने कोई पुलिस कार्रवाई की तो जान से मार दिया जाएगा। फिलहाल धोद थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल राकेश कुमार कर रहे हैं।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 9:41 am

इंदौर दूध डेयरी का ताला तोड़ने की कोशिश:हाथ में सब्बल लिये घूमते रहे दो चोर,सीसीटीवी वायरल

इंदौर के राजमोहल्ला में एक डेयरी पर सोमवार रात बदमाशों ने ताले ताेड़ने की कोशिश की। यहां सब्बल से वह शटर उचकाते भी नजर आए। काफी देर तक जब वह सफल नही हुए तो मौके से फरार हो गए। सुबह डेयरी संचालक दुकान पर पहुंचा। शटर में छेड़छाड़ देख सीसीटीवी चेक किये। जिसमें दो बदमाश कैद हुए है।मामला छत्रीपुरा थाने के गुरूकृपा डेयरी का है। यहां संचालक भावेश नीमा मंगलवार सुबह दुकान पहंुचे तो उन्हें शटर अस्त वयस्त दिखा। इस दौरान उन्होंने कैमरे चेक किये। जिसमें दो बदमाश वहां काफी देर तक काउटर की आड में छिपे हुए दिखे। उसमें से एक बदमाश ने सब्बल से ताले तोड़ने के साथ शटर उचकाने की भी कोशिश की। जब वह सफल नही हुए तो मौके से फरार हो गए। मामले में डेयरी संचालक ने पुलिस को सूचना दी है।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 9:40 am

बारिश थमने के बाद छत्तीसगढ़ में टेंपरेचर 40 डिग्री पार:अगले 3 दिन में 2 से 3 डिग्री बढ़ सकता है तापमान; डोंगरगढ़ सबसे गर्म

बारिश थमने के बाद छत्तीसगढ़ में दिन का तापमान अब बढ़ने लगा है। अगले 3 दिनों में ज्यादातर जगहों पर अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। वहीं, 3 जिलों मे दिन का पारा 40 डिग्री के पार रिकॉर्ड किया गया है। सोमवार को अधिकतम तापमान राजनांदगांव (डोंगरगढ़) में 41 डिग्री, दंतेवाड़ा में 40.4 डिग्री और बीजापुर में 40.2 डिग्री पहुंच गया है। सोमवार सुबह से ही रायपुर समेत आस-पास के जिलों में तेज बारिश हुई। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली और रात का टेंपरेचर भी गिरा रहा। प्रदेश में एक-दो जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई थी। सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 41 डिग्री डोंगरगढ़ में जबकि सबसे कम तापमान 19.4 डिग्री नारायणपुर में दर्ज किया गया। रायपुर में मौसम साफ रहेगा सोमवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री रहा और रात का पारा 25.5 डिग्री दर्ज किया गया। दिन का तापमान सामान्य से 1 डिग्री कम रहा, वहीं रात का पारा 1 डिग्री ज्यादा रहा। आज रायपुर समेत कई जिलों में सुबह से मौसम साफ है। रायपुर में अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। इस दौरान राजधानी रायपुर में हल्के बादल भी छाए रह सकते हैं। बिलासपुर में चढ़ने लगा दिन का पारा बिलासपुर संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान बढ़ने लगा है। रविवार को पारा 36.6 डिग्री रहा, जो बढ़कर 39.6 डिग्री पर पहुंच गया है। हालांकि टेंपरेचर सामान्य से 1 डिग्री कम था। वहीं, रात का तापमान 24.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। दुर्ग में दिन-रात का तापमान सामान्य से कम मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को दुर्ग में 37.6 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है। दिन का पारा सामान्य से 3 डिग्री कम है। रात का तापमान 20.2 डिग्री रहा, जो औसत से 4 डिग्री कम है। शहरों का अधिकतम तापमान

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 9:38 am

यह कैसा नामांकन... पुलिस ने रास्ता तक नहीं दिया:बरेली में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, वन मंत्री और सांसद विधायक भी बल्लियों के नीचे से निकले

बरेली में नामांकन के दौरान सोमवार को पहले बैरियर पर हुए पुलिस और भाजपा नेताओं के विवाद का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इसी स्थान पर न्यायिक अधिकारी की जबरन गाड़ी रोकने और अभद्रता करने के मामले में इंस्पेक्टर समेत 4 पर गाज गिरी है। वहीं जन प्रतिनिधियों की वीडियो भी सामने आई है। जिसमें मौके पर मौजूद पुलिस अफसरों किसी को भी रास्ता नहीं दिया, जहां धक्का मुक्की करते हुए प्रत्याशी समेत पांच लोग बल्लियों के नीचे से निकले हैं। सबसे आगे कैबिनेत्र मंत्री स्वतंत्र देव सिंह प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह सोमवार को बरेली में भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार का नामांकन कराने आए हुए थे। मिशन अस्पताल में भाजपाइयों का कार्यक्रम था। यहां से भाजपा प्रत्याशी के साथ सभी मंत्री, सांसद, विधायक और महापौर पैदल ही ढोल नगाड़ों के साथ निकले। कलेक्ट्रेट परिसर से पहले मुख्य रोड पर पुलिस ने बांस बल्ली लगाकर रास्ता बंद कर रहा था। इस पर प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार ने कहा कि प्रत्याशी के साथ पांच लोग जायेंगे उन्हें तो रास्ता दिया जायेगा। इस पर पुलिस ने वहां धक्का मुक्की कर दी। भाजपा के कैबिनेत्र मंत्री स्वतंत्र देव सिंह खुद ही बल्लियों के नीचे से निकले, फिर 8 बार के सांसद संतोष गंगवार, वन मंत्री अरुण कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल को भी बल्ली के नीचे से निकलना पड़ा। इस पर महिला जल प्रतिनिधि ने विरोध जताया लेकिन पुलिस ने नहीं सुनी। विवाद होते ही एसपी क्राइम मौके से निकले सुरक्षा व्यवस्था के नोडल अधिकारी एसपी क्रइाम मुकेश कुमार हैं। एसपी क्राइम यहां मौके पर तैनात थे, लेकिन जैसे ही भाजपा के नेताओं की पुलिस से नोंकझोंक हुई और कहा कि क्या आचार संहिता पहली बार लगी है, पांच आदमी तो नामांकन के लिए जायेंगे या उन्हें भी रास्ता नहीं दिया जायेगा। यह सभी जनप्रतिधि हैं। इतना सुनते ही एसपी क्राइम मुकेश कुमार पीछे से हट गए। इस मामले में भाजपा नेताओं का कहना है कि अभी चुनाव करा लें। न्यायिक अधिकारी से अभद्रता जिस स्थान पर भाजपा के जनप्रतिधियों को रास्ता नहीं दिया गया, यहीं पर एक न्यायिक अधिकारी खुद गाड़ी चला कर जा रहे थे, पुलिस ने चौधरी चरण सिंह पार्क के पास बैरिकेडिंग लगाकर जज की गाड़ी को रोक लिया। न्यायिक अधिकारी ने कहा कि मैं कोर्ट में हूं और यह मेरा आई कार्ड है। इसके बाद नए बैच के सिपाहियों और दरोगा ने इशारा कर दिया की दूसरी तरफ से जाइये। न्यायिक अधिकारी ने फिर कहा कि आपके जो वरिष्ठ अधिकारी हैं उनको बता दें। दरोगा और सिपाहियों ने कहा है कि जो आदेश हैं वह आदेश है। आप उधर से जाइए, इतने में इंस्पेक्टर आए, पान खाए हुए थे...और इंस्पेक्टर ने भी इशारा कर दिया घूम कर जाओ, न्यायिक अधिकारी ने कहा कि मुझे यहीं अपने ऑफिस जाना है। यह देखकर इंस्पेक्टर ने फिर इशारा कर दिया, उधर से आओ। तीसरी बार न्यायिक अधिकारी ने अपना आई कार्ड निकला तो इंस्पेक्टर पान की पीक थूककर आये...कोई भी हो. इसके बाद न्यायिक अधिकारी ने पूरे मामले में निर्वाचन अधिकारियों और एसएसपी को मामले से अवगत कराया। एसएसपी ने की कार्रवाई एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि इंस्पेक्टर श्रवण कुमार, दरोगा सूरजपाल सिंह, सिपाही विष्णु कुमार ओर सिपाही लेखपाल सागर पर कार्रवाई की गई। चारों की भूमिका गलत पाई गई। यह ड्यूटी के प्रति अनुशासनहीनता व लापरवाही है। चारों को सस्पेंड के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा गया है।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 9:37 am

77 एकड़ में विकसित होगी इंटिग्रेटेड आवासीय टाउनशिप:मुजफ्फरनगर में एमडीए ने दिल्ली की कंपनी को दिया टाउनशिप का लाईसेंस

मुजफ्फरनगर में दिल्ली की कंपनी न्यूमैक्स रियलकाम कन्सोर्टियम को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने इंटीग्रेटेड टाउनशिप बनाने के लिए लाइसेंस पर अनुमोदन दिया है। यह कंपनी 77 एकड़ में टाउनशिप विकसित करेगी। गत माह आयोजित हुए ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी 4.0) के बाद मुजफ्फरनगर में विकास प्राधिकरण से संबंधित 2811 करोड़ रुपये के निवेश और 1420 रोजगार देने की घोषणा हुई है। 50 करोड़ से अधिक का निवेश करने वाले पांच प्रोजेक्ट्स धरातल पर उतर रहे हैं। मुजफ्फरनगर में जो बड़े उद्योग समूह निवेश कर रहे हैं, उससे युवाओं को रोजगार ढूंढने के लिए शहर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि बाहरी जिलों से लोग मुजफ्फरनगर में नौकरी की तलाश में आएंगे। एमडीए उपाध्यक्ष कविता मीणा ने बताया, प्राधिकरण विकास की ओर तेजी से काम कर रहा है। शहर का विकास काफ़ी तेज़ी से हो रहा है, जिसमें अच्छी सड़कों और रैपिड रेल के माध्यम से अन्य शहरों से भी कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के प्रयास जारी है। आने वाले कुछ ही समय में मुजफ्फरनगर पश्चिमी उत्तर प्रदेश का सबसे खास शहरों में से एक के रूप में सामने आएगा। उम्मीद है कि न्यूमैक्स ग्रुप को दिया गया लाइसेंस आवासीय और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास में अहम होगा। एमडीए उपाध्यक्ष कविता मीणा का कहना है कि इससे जनपद में विकास का एक नया अध्याय लिखा जाएगा।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 9:35 am

राजस्थान ने जीती राष्ट्रीय यूथ बास्केट बॉल प्रतियोगिता:पंजाब को 77-85 से हराकर जीता गोल्ड; जैसलमेर के 4 खिलाड़ी टीम में शामिल

38वीं यूथ राष्ट्रीय बास्केट बॉल प्रतियोगिता में राजस्थान की टीम ने गोल्ड मेडल जीत कर विजेता का खिताब अपने नाम किया। पुड्डुचैरी में चल रही नेशनल बास्केट बॉल प्रतियोगिता में राजस्थान की टीम पंजाब को हराकर विजेता बनी। गौरतलब है कि राजस्थान की टीम में जैसलमेर बास्केट बॉल अकादमी के 4 खिलाड़ी खेले। वहीं टीम के कोच की भूमिका जैसलमेर जिला खेल अधिकारी राकेश विश्नोई ने निभाई। राजस्थान टीम के कोच के रूप में कड़ी मेहनत के दम पर टीम को नेशनल गेम्स में गोल्ड मेडल जिताने पर जिला खेल अधिकारी राकेश विश्नोई को सभी तरफ से बधाई मिल रही है। जिला खेल अधिकारी एवं राजस्थान टीम के मुख्य प्रशिक्षक राकेश विश्नोई ने बताया कि भारतीय बास्केट बॉल महासंघ द्वारा 38वीं यूथ राष्ट्रीय बास्केट बॉल प्रतियोगिता का आयोजन पुड्डुचैरी 9 से 15 अप्रैल तक किया गया। जिसमें राजस्थान बालक वर्ग की टीम ने पंजाब को फाइनल मुकाबले में 77–85 अंकों से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। यूथ नेशनल बास्केट बॉल प्रतियोगिता में मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर का खिताब राजस्थान के लोकेश शर्मा को मिला। इससे पहले सेमीफाइनल में राजस्थान कि टीम ने तमिलनाडु को हराया था। यूथ नेशनल में 2018 में जीता था स्वर्ण पदक विश्नोई ने बताया कि इससे पहले राजस्थान टीम ने यूथ नेशनल बास्केट बॉल प्रतियोगिता 2018 में बास्केट बॉल प्रशिक्षक राकेश विश्नोई के निर्देशन में स्वर्ण पदक जीता था और पिछले साल कांस्य पदक जीता था। इस साल खेलो इंडिया नेशनल यूथ गेम्स 2023 कोयंबटूर तमिलनाडु में 21 से 25 जनवरी तक आयोजित की गई थी। जिसमें राजस्थान टीम ने रजत पदक जीता था। जूनियर नेशनल बास्केट बॉल चैम्पियनशिप भुवनेश्वर उड़ीसा में 4 से 11 फरवरी तक आयोजित की गई जिसमें राजस्थान टीम ने रजत पदक जीता था। 9 से 15 अप्रैल पुड्डुचैरी में यूथ नेशनल बास्केट बॉल प्रतियोगिता में राजस्थान टीम ने गोल्ड जीता। गौरतलब है कि तीनों ही प्रतियोगिताओं में राजस्थान टीम के मुख्य प्रशिक्षक जैसलमेर जिला खेल अधिकारी राकेश विश्नोई रहे। यूथ नेशनल बास्केट बॉल प्रतियोगिता पुड्डुचैरी में राजस्थान टीम में जैसलमेर बास्केट बॉल अकादमी से संस्कार सैनी, मनीष कुमार माल, भूपेंद्र सिंह राठौड़ एवं गेमर सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया। राजस्थान बास्केटबॉल की टीम पहुंची फाइनल में:राष्ट्रीय प्रतियोगिता में तमिलनाडु को हराया; जैसलमेर के 4 खिलाड़ी शामिल

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 9:35 am

लूणकरनसर में खेत की जमीन धंसी:देर रात एक बीघा जमीन करीब चालीस फीट तक धंस गई, सड़क और पेड़ भी गड्‌डे में

बीकानेर के लूणकरनसर में मंगलवार सुबह एक खेत में अचानक जमीन धंस गई। करीब तीस से चालीस फीट तक धंसी जमीन को देखने प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। अभी कारण स्पष्ट नहीं हुआ है कि अचानक ये जमीन क्यों धंस गई। जमीन एक खेत में धंसी है, ऐसे में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। लूणकरनसर के सहजरासर गांव के पास एक खेत में किसान सुबह पहुंचा तो उसने देखा कि करीब एक बीघा जमीन धंस गई है। उबड़-खाबड़ जमीन कहीं छोटे-छोटे टीले तो बीच में से टूटकर नीचे तक धंस गए। साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि यहां से जमीन नीचे चली गई है। रेत होने के कारण कटाव भी साफ नजर आ रहा है। लूणकरणसर के सहजरासर गांव से ढाणी भोपालराम रोड़ पर धंसी हुई जमीन सुबह देखी गई। माना जा रहा है कि सोमवार की देर रात ये घटना हुई है। लगभग एक बीघा से ज्यादा जमीन कैसे धंसी, ये चर्चा का विषय है। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही टाइगर फोर्स के सदस्य भी मौके पर हैं। काफी गहराई तक धंसी जमीन कितनी धंसी है, इसकी पड़ताल की जा रही है। मौके पर ये करीब तीस से चालीस फीट गहरी नजर आ रही है। जहां जमीन धंसी है, वहां सड़का एक हिस्सा भी धंस गया है। वहीं बड़ी संख्या में पेड़ भी जमीन में दफन हो गए हैं। कई पेड़ों की जड़ें तक बाहर आ गई है। कंटेंट : रामप्रताप गोदारा, लूणकरनसर

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 9:35 am

गोंडा में दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार:युवक की बाइक की डिग्गी से चोरी किए थे 1 लाख रुपए, 30 हजार खर्च किए

गोंडा की कौड़िया पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। तीनों टीमों ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए मोटरसाइकिल की डिग्गी से रुपया चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 70000, एक अवैध तमंचा और एक मोटरसाइकिल गाड़ी बरामद हुई है। दोनों आरोपियों ने बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रहे एक युवक के चाय पीने के दौरान आर्य नगर चौराहे के पास स्थित चौबे होटल के पास डिग्गी तोड़ करके 1 लाख रुपए और जरूरी कागजात चुरा करके मौके से फरार हो गए थे। जिसको लेकर के पीड़ित युवक द्वारा कौड़िया थाने में तहरीर देकर के अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। जरूरी कागजात की चोरी की गई थी दरअसल कौड़िया बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत फरेंदा शुक्ला गांव के रहने वाले राजेंद्र प्रसाद बीते 10 अप्रैल को कौड़िया बाजार में बैंक में पैसा निकालने गया हुआ था। बैंक से एक लाख रुपए निकाल करके अपनी डिग्गी में लेकर घर जा रहा था। जहां पर रास्ते में चौबे होटल के पास चाय पीने के लिए रुके हुए थे। चाय पीने के दौरान ही दो आरोपियों अनूप कुमार और हेमंत कुमार उर्फ पोपले बरुवार द्वारा मोटरसाइकिल की डिग्गी को तोड़कर रखे 1 लाख रुपए और जरूरी कागजात की चोरी की गई थी। अलग-अलग थाना क्षेत्र में कई मुकदमे दर्ज वापस युवक अपनी मोटरसाइकिल लेकर जब अपने घर पहुंचा और डिग्गी खोला तो देखा उसकी गाड़ी की डिग्गी से एक लाख रुपये और जरूरी कागजात भी गायब था। पीड़ित ने तत्काल कौड़िया थाने में तहरीर देकर के मुकदमा दर्ज कराया था। चोरी किए गए एक लाख रुपए में से ₹30000 आरोपियों द्वारा खर्च कर लिया गया था। जिसको पुलिस नहीं बरामद कर पाई। दोनों आरोपियों के खिलाफ जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में कई मुकदमे दर्ज हैं। इनका पुराना अपराधी इतिहास भी है। एक अवैध तमंचा और मोटरसाइकिल बरामद वहीं अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय ने बताया कि राजेंद्र प्रसाद बैंक से एक लाख रुपए निकाल करके अपने घर जा रहे थे। रास्ते में चाय पीने के लिए रुके हुए थे। जहां पर मोटरसाइकिल की डिग्गी को तोड़कर रखे एक लाख रुपए चोरी किए गए थे। जरूरी कागजात भी उन लोगों के द्वारा चोरी कर लिए गए थे। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 70000, एक अवैध तमंचा और मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 9:34 am

रामनवमी पर निकलेगी प्रभु श्रीराम की दिव्य शोभायात्रा:भगवा रंग और रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा रहा नगर, झांकियां बनी आकर्षण का केंद्र

एक ही नारा, एक ही नाम-जयश्रीराम, जयश्रीराम, 17 अप्रैल को राम जन्मोत्सव, रामनवमी को लेकर पूरा नगर जगमगा रहा है, भगवा रंग में रंगे नगर में आंबेडकर चौक में बनी प्रभुश्रीराम और रामभक्त हनुमान की विशाल झांकी और काली पुतली चौक पर रामभक्त हनुमान की झांकी लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनी है। जिसे देखने बड़ी संख्या में नगरवासी पहुंच रहे है। यह पहला अवसर है कि रामनवमी को पूरा शहर आकर्षक रंगबिरंगी लाईटो और भगवा रंग से सजा है। जो देखते ही बनता है, पूरा शहर, रोशनी से जगमगा रहा है। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रीराम मंदिर ट्रस्ट और विहिप द्वारा रामनवमी का पूर्व पूरे जोश और उत्साह से धर्ममय माहौल में आस्थापूर्वक मनाया जा रहा है। जिसके तहत 17 अप्रैल को विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। 17 अप्रैल को प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव, रामनवमी पर प्रातः 08 बजे सुंदरकांड पाठ, दोपहर 12 बजे से महाप्रसादी वितरण और शाम 5 बजे से प्रभु श्रीराम की दिव्य शोभायात्रा निकाली जावेगी। इस अवसर पर सभी सनातन धर्म प्रेमियों से उपस्थिति होकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने की अपील श्रीराम मंदिर ट्रस्ट और विहिप के पदाधिकारियों ने की है।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 9:32 am

Suicide News: नीट की कोचिंग ले रही 19 साल की छात्रा ने की आत्महत्या, पुलिस को मौक पर नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

हमीरपुर जिले के जाहू कस्बे में एक 19 साल की छात्रा द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया है। छात्रा पिछले एक साल से यहां कोचिंग ले रही थी।

अमर उजाला 16 Apr 2024 9:30 am

श्रीनगर में बड़ा हादसा: झेलम नदी में नाव डूबी... 10 छात्रों समेत कई लोगों के डूबने की खबर, बचाव अभियान जारी

श्रीनगर में बड़ा हादसा हुआ है। यहां झेलम नदी में नाव डूब गई है। इस हादसे में 10 स्कूली बच्चों समेत कई लोग नदी में डूब गए हैं।बचाव अभियान जारी है।

अमर उजाला 16 Apr 2024 9:30 am

हरियाणा के पंचकूला का डीसी पैनल फिर से विवादों में:3 नामों में 2 इलेक्शन ड्यूटी पर; IAS यश गर्ग का बनना तय, 2009-2016 रहा क्राइटेरिया

हरियाणा के पंचकूला डीसी का पैनल फिर विवादों में आ गया है। दरअसल पैनल में जो 3 आईएएस ऑफिसर्स के नाम भेजे गए हैं, उनमें दो की लोकसभा चुनाव में ड्यूटी लगी है। पैनल में भेजे गए अफसरों में यश गर्ग, पंकज और मनीराम के नाम हैं। अभी यश गर्ग एचएसआईडीसी में प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात हैं। वहीं पंकज लोकसभा चुनाव ड्यूटी पर बाहर हैं। मनीराम मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ स्टेट इलेक्शन का काम देख रहे हैं। इसके बाद यह तय माना जा रहा है कि 2009 बैच के आईएएस यश गर्ग का पंचकूला डीसी पर नियुक्ति होगी। नए डीसी को लेकर मुख्य सचिव कार्यालय में वर्ष 2009 बैच से 2016 बैच तक के 2 दर्जन से अधिक आईएएस अफसरों के नाम पैनल के लिए तैयार किए गए थे, इनमें से शार्टलिस्ट कर तीन नाम तय किए गए हैं। हालांकि अभी सारवान की नई नियुक्ति के आदेश भी जारी नहीं हो पाए हैं। माना जा रहा है कि नए डीसी की तैनाती के साथ ही सारवान को भी नई पोस्टिंग दी जाएगी। इसलिए हटाए गए थे पंचकूला डीसी पंचकूला के डिप्टी कमिश्नर (DC) सुशील सारवान की तैनाती अंबाला संसदीय क्षेत्र में होने की शिकायत भारतीय चुनाव आयोग (ECI) को की गई थी। शिकायत में कहा गया था कि पंचकूला के डीसी का अंबाला गृह जिला है। ऐसे में आयोग के निर्देशों के अनुसार उनकी तैनाती सही नहीं है। इसके साथ ही उनकी माता पूर्व में अंबाला के मुलाना विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी रह चुकी हैं। इसके बाद आयोग ने हरियाणा सरकार को तत्काल हटाने के निर्देश जारी किए थे। इस बार ECI के ट्रांसफर में ये हैं मापदंड लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय चुनाव आयोग की ओर से राज्यों को जारी निर्देश में किसी भी अधिकारी व कर्मचारी के तबादले का आधार संसदीय क्षेत्र को बनाया गया है। मसलन चुनाव के दौरान अपने गृह जिले वाले संसदीय क्षेत्र में अफसरों की तैनाती नहीं की जाएगी। पंचकूला के डीसी के मामले में यह नियम लागू होता था, इसके कारण आयोग ने उनके ट्रांसफर के निर्देश जारी किए थे। इनके अलावा अन्य जिलों की भी शिकायतें चुनाव आयोग के पास अफसरों व कर्मचारियों की शिकायतें पहुंच रही हैं। पंचकूला डीसी के लिए इन नामों पर हुआ विचार पंचकूला के नए डीसी की नियुक्ति के लिए पिछले सप्ताह मुख्य सचिव कार्यालय की ओर से 2009 बैच के आईएएस यश गर्ग, पंकज, मनीराम, सुजान सिंह, अशोक कुमार गर्ग, मोनिका मलिक, जयवीर सिंह आर्य, मुकेश कुमार आहूजा का नाम शामिल किया गया था। इसके बाद 2010 बैच के राजेश जोगपाल, जितेंद्र कुमार और हेमा शर्मा, 2011 बैच के अमित खत्री, विजय कुमार, मुकुल कुमार, अंजू चौधरी, महावीर कौशिक, यशपाल, यशेंद्र सिंह, नरहरि बांगड़ और प्रदीप कुमार और 2012 बैच के धीरेंद्र खडगटा, अमना तस्नीम, अजय सिंह तोमर, धर्मेंद्र सिंह, रितू और जयकिशन अधीर के नाम पर मंथन हुआ। CMO से सीनियारिटी को बनाया अधार 2013 बैच के पार्थ गुप्ता, प्रदीप दहिया, संगीता तित्रवाल और प्रतिमा चौधरी, 2014 बैच के मुनीष शर्मा, अनीश यादव, महावीर सिंह और वीरेंद्र लाठर, 2015 बैच के प्रीति, 2016 बैच के अभिषेक मीना, डा. विवेक भारती, डा. हरीश कुमार वशिष्ठ, डा. जनिंद्र सिंह चिल्लर और डा. ब्रहमजीत सिंह रागी का नाम भेजा गया था। इनमें से मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से वरिष्ठता के क्रम में 2009 बैच के तीन अफसरों के नाम का पैनल चुनाव आयोग को भेजा गया है।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 9:28 am

बुजुर्ग ने परिवार संग राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु:मुजफ्फरनगर में पूर्व न्यायिक सहायक ने अधिवक्ता दंपति पर लगाया है मकान कब्जाने का आरोप

मुजफ्फरनगर में 74 वर्षीय पूर्व न्यायिक सहायक ने एक अधिवक्ता और उनकी पत्नी पर मकान कब्जाने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रपति को पत्र लिखकर परिवार के चार सदस्यों सहित इच्छा मृत्यु की मांग की है। मुजफ्फरनगर में कृष्णापुरी निवासी रमेश चंद वर्मा, उनकी पत्नी उषा वर्मा और पुत्र संजय कुमार व मनोज कुमार ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सहित स्थानीय अधिकारियों को भी पत्र लिखा है। बताया कि एक मकान उन्होंने वर्ष 2009 में गांधी कालोनी के वर्मा पार्क क्षेत्र में खरीदा था। आरोप है कि एक अधिवक्ता और उनकी पत्नी ने उन्हें धोखे से मकान से बाहर निकाल दिया। जिसको लेकर सिविल कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। जब वे लोग मकान पर कब्जे का प्रयास करते हैं तो आरोपित जान से मारने की धमकी देते हैं। राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्युरमेश चंद वर्मा, पत्नी और बच्चों ने राष्ट्रपति को लिखे पत्र में कहा कि वह इस जिंदगी से परेशान हो गए हैं। बड़े पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से भी शिकायत कर चुके हैं। लेकिन कुछ समाधान नहीं निकला। रमेश चंद वर्मा ने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु मांगी है। रमेश चंद्र वर्मा का कहना है कि उसका मकान कब्जा कर कानूनी प्रक्रिया में उलझाया जा रहा है। आरोपित अपनी वकालत का रोब ग़ालिब करते हैं। उनका एक बेटा दिव्यांग है, जिसकी जान का खतरा पैदा हो रहा है।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 9:27 am

प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार पूर्णिया पहुंचेंगे पीएम मोदी,ये होंगे मंच पर

पीएम नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार पूर्णिया पहुंच रहे हैं. पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में पीएम विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर रंगभूमि मैदान में कई तरह की तैयारी की गई है. सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही एंट्री गेट, पंडाल और कुर्सियों तक के इंतजाम बड़े पैमाने पर किए गए हैं. विस्तार से आगे जानिये क्या-क्या तैयारियां हैं.(रिपोर्ट- कुमार प्रवीण)

न्यूज़18 16 Apr 2024 9:27 am

बलरामपुर में देर शाम पहुंची भोजवाल समाज पैदल यात्रा:यात्रा में हजारों की संख्या में रहे श्रद्धालु, नगर में किया गया भव्य स्वागत

बलरामपुर नगर में सोमवार देर शाम भोजवाल समाज की पैदल यात्रा पहुंची। नगर में भोजवाल समाज यात्रा की भव्य स्वागत किया गया। वहीं यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे। जनपद में यह यात्रा मां पाटेश्वरी शक्तिपीठ देवी पाटन के लिए डेढ़ सौ वर्षो से अयोध्या से चली आ रही है। सोमवार को बलरामपुर नगर के सिटी पैलेस पर भोजवाल समाज द्वारा आने वाली यात्रा को लेकर जलपान आदि की व्यवस्था की गई थी। यात्रा में पहुंचे लगभग 10 हजार पद यात्रियों का स्वागत और जलपान कराकर अभिनंदन किया गया। वही इस दौरान भोजवाल समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष गुप्ता, शिवाजी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संतोष गुप्ता, राम शंकर मास्टर, टिंकू गुप्ता, पप्पू गुप्ता, जगन्नाथ प्रसाद, भगवान दास उपस्थित रहे। यह यात्रा डेढ़ सौ वर्षो से चली आ रहीभोजवाल समाज की यात्रा भगवान श्री राम नगरी अयोध्या से चलकर बलरामपुर नगर होते हुए तुलसीपुर देवीपाटन प्रत्येक वर्ष नवरात्रि में आती है। यह यात्रा डेढ़ सौ वर्षो से चली आ रही है। इस यात्रा में प्रत्येक वर्ष हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां पाटेश्वरी के दर्शन करने अवध नगरी से आते हैं। इस यात्रा में 10 हजार श्रद्धालुओं हुए शामिल वहीं आई इस यात्रा में 10 हजार श्रद्धालुओं द्वारा नगर में भ्रमण करते हुए भगवान श्री राम के नारे लगाते हुए मां पाटेश्वरी धाम तुलसीपुर पैदल ही रवाना हो गए। वहीं सुरक्षा के दृष्टिगत बलरामपुर पुलिस प्रशासन यात्रा में पैदल निगरानी करते नजर आए। वही भोजवाल समाज की यात्रा देर रात तुलसीपुर पहुंची जहां पर मंदिर प्रशासन की तरफ से भव्य स्वागत किया गया। भोजवाल समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष गुप्ता ने बताया कि यह यात्रा प्रत्येक वर्ष प्रभु श्री राम नगरी से होकर बलरामपुर पहुंचती है। अवध और बलरामपुर के संबंधों को मजबूत बनाती है। यह यात्रा डेढ़ सौ वर्षो से चली आ रही है। इस यात्रा में पैदल ही लोग देवीपाटन तुलसीपुर के लिए रवाना होते हैं और इस यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल रहते हैं।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 9:24 am

फिर बदला मौसम:आधे घंटे तक बारिश, किसानों की चिंता बढ़ी

जिले में एक बार फिर मौसम बदला। सोमवार देर शाम बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ बारिश हुई। करीब आधा घंटे की बारिश में सड़कें लबालब हो गई। इस बारिश से एक तरफ जहां भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है, तो वहीं किसानों की फसलें अभी भी खलिहानों में रखी हुई है। फसलें भीगने से नुकसान होने की संभावना हैं। जिले में मार्च के महीने में भी मौसम में उतार-चढ़ाव देखा गया। मार्च में दो से तीन बार बारिश हुई। वहीं अब अप्रैल में भी मौसम का मिजाज बदल रहा है। गर्मी के दिनों में बारिश हो रही है। सोमवार रात 8:30 बजे से 9 बजे तक बारिश हुई। वहीं इस दौरान बिजली भी गुल हो गई।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 9:24 am

4 बहनों के इकलौते भाई की मौत:घर से 200 मीटर दूर सुबह 6 बजे अचेत मिला

अलवर के किशनगढ़ बास थाना क्षेत्र के ओदरा गांव निवासी 19 साल के युवक की संदिग्ध मौत हो गई। जो गंभीर हालत में घर से 200 मीटर दूर अचेत पड़ा मिला। अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है। परिवारजन संदिग्ध मौत मान रहे हैं। मृतक चार बहनों का इकलौता भाई था। परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि 19 वर्षीय साहिल पुत्र जबरा 14 अप्रैल की रात को घर में सो गया था। रात को परिवार के लोगों से बातचीत भी की थी। लेकिन अगले दिन 15 अप्रैल की सुबह घर में नहीं मिला। घर से करीब 200 मीटर दूर अचेत पड़ा मिला। यह पता नहीं लगा कि ऐसा कैसे हुआ। कुछ जहरीला पदार्थ खाता तो उसके लक्षण दिखते। ऐसा पता चला है कि वह कभी कभार नींद की गोली लेता था। जिसे पहले किशनगढ़बास अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। वहां उसकीहालत में सुधार नहीं हुआ तो सोमवार शाम को अलवर जिला अस्पातल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिवार के लोगों ने बताया कि साहिल इकलौता बेटा था। उसके चार बहनें हैं। पिता जबरा खान खेती बाड़ी का काम करता है।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 9:23 am

Kanpur: पिता का अंतिम संस्कार करने से पहले बेटा गंगा में डूबा...तलाश जारी, बड़े और चचेरे भाई को लोगों ने बचाया

कानपुर के बिल्हौर थाना क्षेत्र में अरौल के आंकिन कोठी घाट पर सोमवार को उस समय कोहराम मच गया, जब पिता के शव को मुखाग्नि देने से ठीक पहले बेटा गंगा में डूब गया। करीब दो घंटे बाद बड़े बेटे ने पिता का अंतिम संस्कार किया।

अमर उजाला 16 Apr 2024 9:22 am

धीर सिंह हत्याकांड में दोषी को आजीवन कारावास:मुजफ्फरनगर कोर्ट ने हत्यारे पर लगाया 22 हजार रुपए का जुर्माना, 6 साल बाद हुआ था गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर कोर्ट ने 14 वर्ष पहले हुए धीर सिंह हत्याकांड के मामले में निर्णय सुनाते हुए हत्यारे को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने दोषी पर 22 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। हत्याकांड को अंजाम देकर हत्यारा फरार हो गया था और छह वर्ष बाद गिरफ्तार हुआ था। कोर्ट हत्याकांड के मामले में नौ वर्ष पहले दोषी बाप-बेटे को भी आजीवन कारावास की सजा सुना चुकी है। डीजीसी राजीव शर्मा ने बताया कि गांव जागाहेड़ी में 14 वर्ष पूर्व रंजिश के चलते हत्या कर दी गई थी। बताया, इस मामले में योगेन्द्र निवासी जागाहेड़ी थाना तितावी क्षेत्र ने मुकदमा दर्ज कराया था। बताया था कि उसके भाई धीर सिंह और उसके पुत्र अमित की गांव के जोगेन्द्र उर्फ लाला से कहासुनी हो गई थी। फरारी के दौरान ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की आरोप था कि 17 अगस्त 2010 को जोगेन्द्र उर्फ लाला, जयपाल पुत्र हरपाल, रवि पुत्र जयपाल गांव में रायफल और अन्य हथियार लेकर पहुंचे। उन्हें देखकर धीर सिंह छत पर जाने के लिए जीने पर चढ़ने लगा और उसने दरवाजा बंद कर लिया। लेकिन आरोपितों ने दरवाजा तोड़कर धीर सिंह पर फायरिंग की। गोलियां लगने से उसकी मौत हो गई। धीर सिंह के चीखने की आवाज सुन वहां पहुंची उसकी पत्नी और बेटे अमित पर भी फायरिंग की गई। अमित गोली लगने से घायल हो गया। आरोपित फरार हो गए। पुलिस ने जोगेन्द्र उर्फ लाला के विरुद्ध फरारी के दौरान ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की। अक्टूबर 2015 को आजीवन कारावास की सजा सुना चुकी है छह वर्ष बाद जोगेन्द्र गिरफ्तार हुआ। घटना का मुकदमा एडीजे-11 कोर्ट में चला। कोर्ट ने दोनों पक्ष की सुनवाई कर जोगेन्द्र उर्फ लाला को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। उस पर 22 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया। डीजीसी राजीव शर्मा ने बताया, इस मामले में अन्य दोषी रवि और उसके पिता जयपाल को कोर्ट सात अक्टूबर 2015 को आजीवन कारावास की सजा सुना चुकी है।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 9:21 am

26 किमी लंबा एक्सप्रेसवे कब बनेगा: इतने करोड़ खर्च, 12 सालों में काम अधूरा; ग्रेटर नोएडा से हापुड़ को जोड़ेगा

ग्रेनो प्राधिकरण की सबसे महत्वपूर्ण परियोजनाओं में शामिल 26 किमी लंबे और 105 मीटर चौड़े एक्सप्रेसवे पर 12 साल पहले 1,200 करोड़ रुपये खर्च करके भी जनता को इसका कोई लाभ नहीं मिल सका है।

अमर उजाला 16 Apr 2024 9:19 am

परशुराम जयंती महोत्सव की सर्व ब्राह्मण महिला संगठन ने बनाई रूपरेखा, समितियों का किया गठन

इटारसी. सर्व ब्राह्मण महिला संगठन द्वारा आगामी भगवान परशुराम जयंती महोत्सव को लेकर बैठक का आयोजन स्थानीय परशुराम भवन में किया गया। जिसमें पांच दिवसीय कार्यक्रम को लेकर विचार विमर्श के बाद रूपरेखा तय की गई। महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाले सांस्कृतिक और मनोरंजक कार्यक्रमों की समितियां बनाई गई है। जिसमें महिला पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। इस अवसर पर संगठन की संरक्षक माधवी मिश्रा ने कहा कि भगवान परशुराम की जयंती का हमारे जीवन में विशेष महत्व है इस आयोजन को हम सबको मतभेदों को भुलाकर पूरे उत्साह के साथ बनाना चाहिए। संरक्षक प्रतिभा दुबे ने कहा कि हमारे मन में कोई मतभेद नहीं है। हम सब मिलकर जयंती को पूरे उत्साह के साथ मनाएंगे। संरक्षक इंदिरा तिवारी ने कहा कि आज के समय में हर व्यक्ति के पास समय एक कारण हो सकता है, परंतु हम सबको समय निकालकर जयंती को पूरे उत्साह से मानना है। इस दौरान किरण तिवारी, प्रीति दुबे, साधना शिलाकरी, अजीता शुक्ला, अनुराधा शर्मा, राधा लाटा ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। प्रतियोगिता आयोजन की समितियां बनी- बैठक में संगठन की अध्यक्ष ज्योति शर्मा ने भगवान परशुराम जयंती पांच दिवसीय महोत्सव को लेकर आयोजित होने वाले कार्यक्रमाें को लेकर समितियों का गठन किया। बनाई गई समितियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।बताया गया कि 8 मई में को बच्चों के डांस एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, जिसकी संयोजक रेखा दुबे, पूनम तिवारी, रितु तिवारी, 9 मई को महिलाओं के डांस एवं उन महिलाओं के कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें संयोजक पूजा तिवारी, निधि शर्मा, रचना मिश्रा बनाया गया है। 10 मई को वाहन रैली एवं शाम को परशुराम भवन में आनंद मेले का आयोजन किया जाएगा। इसके संयोजक इंदिरा तिवारी, कुसुम तिवारी, रुचि शर्मा, चांदनी शुक्ला एवं आनंद मेले के लिए संयोजक नीरू मिश्रा, वंदना ओझा, अर्चना शर्मा होंगी।

पत्रिका 16 Apr 2024 9:19 am

युवक की मौत के 11 महीने बाद केस दर्ज:स्कूल के स्विमिंग पूल में डूबने से हुई थी मौत, समुद्र में कई बार कर चुका तैराकी

करीब 11 महीने पहले एपीजे स्कूल के स्विमिंग पूल में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई 33 साल के युवक की मौत के मामले में उसके पिता ने अब गैर इरादतन हत्या का मुकदमा सेक्टर-20 थाने में दर्ज कराया है। अदालत के आदेश पर केस दर्ज हुआ है। हालांकि पिता ने केस में किसी को नामजद नहीं किया है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। पिता का आरोप है कि कई लोगों की लापरवाही से उसके बेटे की मौत हुई है। शिकायत में बिहार के छपरा के जय प्रकाश ने बताया कि उसका बड़ा बेटा 33 साल निशांत कुमार सेक्टर-44 के न्यू कॉमर्शियल बिल्डिंग में रहता था। ग्रेटर कैलाश स्थित एक नामी कंपनी में सीए के पद पर तैनात था। निशांत 22 जून 2023 को सुबह छह बजे के करीब फिस्टो स्विमिंग में गया। उसकी सदस्यता संख्या 201301 थी। फिस्टो स्विमिंग की ओर से सेक्टर-46 स्थित एपीजे स्कूल के स्विमिंग पूल में तैराकी कराई जाती है। निशांत की यहीं पर तीन फीट गहरे पानी में डूबने से मौत हुई। शिकायतकर्ता के मुताबिक यह बात जब उसे पता चली तो उसे विश्वास नहीं हुआ। हादसे के एक दिन पहले निशांत ने परिजनों से रात नौ बजकर 37 पर 14 सेकेंड 36 मिनट बात की। इस दौरान निशांत ने परिजनों से बताया कि वह पूरी तरह से फिट है। अगले दिन सुबह पांच बजे के करीब अनजान व्यक्ति की कॉल निशांत के पास आई और वह छह बजे स्विमिंग पूल चला गया, जहां उसकी मौत हो गई। उसकी मौत निजी अस्पताल ले जाने के पहले ही हो चुकी थी। गौतमबुद्धनगर में ही निशांत का पोस्टमॉर्टम हुआ और गृह जनपद में उसका अंतिम संस्कार किया गया था। युवक की मां बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकीं और बीमार रहने लगी। मृतक युवक के पिता का दावा है कि उसका बेटा एक शौकिया तैराक था। वह समुद्र में भी कई बार तैराकी कर चुका था। ऐसे में महज तीन से चार फीट पानी में डूबने से उसकी मौत का होना कई शंकाओं को जन्म दे रहा है। आरोप है कि स्विमिंग पूल का वीडियो प्राप्त करने के लिए परिजनों ने कई बार एपीजे स्कूल प्रबंधन से संपर्क किया गया पर अभी तक वीडियो उपलब्ध कराया नहीं गया है। बेटे की मौत को लेकर शिकायतकर्ता ने स्थानीय थाने में भी शिकायत की थी पर कोई सुनवाई नहीं हुई थी। ऐसे में उसने अदालत की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर अब केस दर्ज हुआ है।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 9:18 am

महाअष्टमी आज:टेकरी पर सुबह से लगा माता के भक्तों का तांता; देर रात सीएम की पत्नी ने किए दर्शन

प्रसिद्ध माता टेकरी पर चैत्र नवरात्र के चलते प्रतिदिन दर्शनार्थी बड़ी माता तुलजा भवानी और छोटी माता चामुंडा के दर्शनलाभ ले रहे हैं। नवरात्र के आठवें दिन महाअष्टमी पर मंगलवार सुबह से माता टेकरी भक्तों की भीड़ उमड़ी। सुबह हुई आरती में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। आज दिनभर माता टेकरी पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता रानियों के दर्शन करने पहुंचेंगे। गौरतलब है कि नवरात्र के दौरान माता टेकरी पर लाखों की संख्या में भक्त देवास, शाजापुर, उज्जैन, इंदौर आदि समीपवर्ती जिलों से बड़ी संख्या में माता रानियों के दर्शन करने पहुंचते हैं। चामुंडा माता मंदिर पर आज होगा हवन पुजारी विनय नाथ ने बताया कि माता टेकरी स्थित चामुंडा छोटी माता मंदिर पर परंपरानुसार अष्टमी पर पूर्णाहुति का आयोजन होता है। जिसमें शामिल होने के लिए देवास रियासत के विक्रम सिंह पवार पूर्णाहुति के लिए टेकरी पहुंचते है। पूर्णाहुति के पहले चामुंडा माता मंदिर पर नाथ संप्रदाय के पुजारी पूजा अर्चना संपन्न करवाते है। बड़ी माता तुलजा भवानी मंदिर पर नवमी के अवसर पर कल संध्या आरती के बाद हवन होगा। माता टेकरी पर सीएम की पत्नी ने किए दर्शन नवरात्र के चलते सोमवार शाम को माता टेकरी पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की पत्नी सीमा यादव अपने रिश्तेदारों के साथ टेकरी पहुंची और दोनों माताओं चामुंडा व तुलजा भवानी के दर्शन किए। पुजारियों द्वारा उनका चुनरी भेंटकर स्वागत भी किया गया। सीएम की पत्नी आम श्रद्धालु की तरह रोपवे के माध्यम से टेकरी पहुंची थी। इस दौरान सुरक्षा के लिए पुलिस बल और अधिकारी तैनात रहे।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 9:18 am

अजमेर में होमगार्ड ने भाई-बहन से किया रेप:बच्चों को अश्लील वीडियो-फोटो भी दिखाए, जांच में जुटी पुलिस

अजमेर के अलवर गेट थाना क्षेत्र में पड़ोसी होमगार्ड के द्वारा भाई-बहन से रेप की वारदात करने का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार की ओर से होमगार्ड के खिलाफ अलवर गेट थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में पुलिस ने आरोपी होमगार्ड को भी हिरासत में लिया है। हालांकि पुलिस ने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है। अलवर गेट थाने में पीड़ित परिवार की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पीड़ित बच्चों के परिवार ने पुलिस को बताया कि उनका 11 साल का नाबालिग बेटा कुछ दिनों से गुमसुम रहने लगा। जब बेटे से पूछा तो उसने बताया कि पड़ोस में रहने वाले अंकल ने उसे और बहन को खुद के कमरे में बुलाकर अश्लील वीडियो दिखाते थे। अश्लील वीडियो दिखाने के बाद उनके साथ भी गलत हरकतें की गई। इसके बाद पीड़ित परिवार थाने पहुंचा और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। अलवर गेट थाना प्रभारी श्याम सिंह चारण ने बताया कि पीड़ित महिला की ओर से शिकायत दी गई है। महिला ने अपने बेटे और भतीजी के साथ पड़ोसी के द्वारा गलत हरकत करने की शिकायत दी है। मामले में पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच सिकाऊ पुलिस उपाधीक्षक नेमीचंद चौधरी के द्वारा की जा रही है। लोगों ने किया पुलिस के हवाले, मोबाइल में मिले अश्लील वीडियो-फोटो जानकारी के अनुसार आरोपी होमगार्ड को सोमवार को केसरगंज क्षेत्र में रहने वाले क्षेत्रवासियों ने दबोच लिया था। इसके बाद उसे क्लॉक टावर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने आरोपी को मोबाइल चेक किया तो उसमें बच्चों के बड़ी संख्या में अश्लील वीडियो बरामद हुए है। क्लॉक टावर थाना पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए होमगार्ड से पूछताछ के बाद आरोपी के घर घटना की तस्दीक करने पहुंची थी। घटना की पुष्टि होने के बाद आरोपी होमगार्ड को क्लॉक टावर थाना पुलिस के द्वारा अलवर गेट पुलिस के हवाले किया गया। वर्तमान में आरोपी अलवर गेट थाना पुलिस की हिरासत में है। जिसके बाद ही 2 मासूमों से रेप की घटना का खुलासा हुआ था। हालांकि पुलिस ने अभी मामले में कोई खुलासा नहीं किया है। आरोपी होमगार्ड केसरगंज में एक धर्मस्थल में साल भर पहले चौकीदार था। लेकिन उसे हटा दिया था।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 9:18 am

Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में MI 17 हेलीकॉप्टर से रवाना हुआ मतदान दल, देखें वीडियो

लोकसभा चुनाव से पहले बीजापुर में मतदान दल हेलीकॉप्टर से नक्सल प्रभावित इलाकों के लिए रवाना हो रहे हैं। सुरक्षा को देखते हुए ये निर्णय लिया गया था। छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल 26 अप्रैल और 7 मई को तीन चरणों में मतदान होगा। बस्तर एकमात्र सीट होगी जहां 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होगा।

जागरण 16 Apr 2024 9:18 am

कोटा सुसाइड सिटी नहीं, यहां पढ़ाई का माहौल:देशभर से बच्चों का एडमिशन करवाने आए पेरेंट्स, बोले- ऐसे केस में शहर या कोचिंग का क्या लेना-देना, 6 हजार करोड की होगी इकोनॉमी

पिछले दो साल से कोटा में लगातार सुसाइड और स्टूडेंट्स के लापता होने के मामले सामने आ रहे थे। इस बीच अब दसवीं और बारहवीं के एक्जाम खत्म होते ही कोचिंग में एडमिशन लेने के लिए देशभर से स्टूडेंट्स का आना शुरू हो गया है। स्टूडेंट्स भारी-भरकम बैगों के साथ माता-पिता के साथ कोचिंग और हॉस्टलों के सामने दिखते है। इंजीनियरिंग और मेडिकल के साथ-साथ अब कॉमर्स, विदेशी टॉप रैंकिंग यूनिवर्सिटीज में एडमिशन की तैयारी करने के लिए भी स्टूडेंट्स कोटा आने लगे हैं। यही कारण है कि कोटा में कोचिंग का विस्तार हो रहा है। कोटा में पिछले साल डेढ़ लाख से ज्यादा बच्चे कोटा में थे। इस साल अब तक एक लाख करीब एडमिशन हो चुके हैं। कोटा की अलग-अलग कोचिंग में अपने बच्चों का एडमिशन करवाने आए माता-पिता से भास्कर ने बात की। जाना कि सुसाइड के मामलों और बच्चों के डिप्रेशन में जाने के मामलों से क्या उनके मन में भी डर रहता है, कोटा में पढ़ाई के माहौल पर उनकी क्या राय है। देश के अलग-अलग राज्यों से आए माता-पिता का क्या कहना है, पढिए.. कोटा में बच्चों की पढ़ाई को लेकर अच्छा माहौल छतरपुर, मध्यप्रदेश के रहने वाले मुकेश गुप्ता अपने बेटे का जेईई की तैयारी के लिए कोटा में एडमिशन करवाने आए हैं। उन्होंने कहा कि कोटा में बच्चों की पढ़ाई को लेकर माहौल है। प्रेशर की बात करें तो पढ़ाई का प्रेशर तो होता ही है, यह तो बच्चे और पेरेंटस दोनों की जिम्मेदारी है कि इस स्थिति से कोचिंग या मेंटर को बताए। मान लो बच्चा कोटा की जगह घर पर पढ़ रहा है या दिल्ली या किसी दूसरे शहर में पढ़ रहा है। जिस बच्चे के दिमाग पर प्रेशर पड़ना है वहां भी पडे़गा। इसमें शहर या कोचिंग क्या करेगा। पेरेंटस बच्चों से रखे आत्मजुड़ाव उन्होंने कहा कि सुसाइड बच्चे की क्षमता के ऊपर निर्भर होता है। बच्चे की कितनी क्षमता है, उसी आधार पर पेरेंटस को बच्चे की पढ़ाई करवानी चाहिए। क्षमता कम है और बच्चे पर दबाव ज्यादा आ जाता है। उसके बाद वह नेगेटिव सोचने लग जाता है। पेरेंटस को हमेशा बच्चों से आत्मजुड़ाव रखना चाहिए ताकि वह बता सकें कि उसके सामने क्या परेशानी आ रही है। सुसाइड में शहर या कोचिंग का क्या लेना-देना ऐसे केस में किसी शहर या कोचिंग का क्या लेना-देना है। शहर के लोग या कोचिंग वाले तो सुसाइड करने को नहीं बोल रहे। वह तो पढ़ाई का माहौल दे रहे हैं, पढ़ाई करवा रहे हैं, ध्यान रखते है। मान लो आज कुछ पढ़ाया बच्चे को समझ नहीं आया, तो दूसरे दिन कैसे कवर करेगा। बच्चे में इतनी क्षमता हो कि वह कोचिंग में, अपने पेरेंटस को इसकी जानकारी दे, कवर करने की कोशिश करें। हम तो बच्चे को कोटा लेकर आए हैं, हमारे बच्चे ने कहा कि मुझे कोचिंग करनी है और कोटा से करनी है। कोटा में पढ़ाई का माहौल है, इस बात में कोई शक नहीं है। एक लाख से ज्यादा स्टूडेंट आ चुके कोटा दसवीं व बारहवीं बोर्ड की परीक्षा खत्म होने के बाद कोटा में करीब एक लाख स्टूडेंटस और उनके पेरेंटस कोटा आ चुके हैं। कोटा में बैच की शुरुआत जनवरी से हो गई थी लेकिन बोर्ड परीक्षाओं के बाद बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स आते हैं। प्रवेश परीक्षाओं के बाद भी इस संख्या में बढ़ोतरी होती है। इंजीनियरिंग व मेडिकल के साथ-साथ अब कॉमर्स, विदेशी टॉप रैंकिंग यूनिवर्सिटीज में एडमिशन की तैयारी करने के लिए भी स्टूडेंट्स कोटा आने लगे हैं। यही कारण है कि कोटा में कोचिंग का विस्तार हो रहा है। देश में मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के प्रति बढ़ते रुझान की बात करें तो इसमें भी विद्यार्थियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस साल मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए 25 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन किया है जो कि अब तक की सबसे अधिक संख्या है। वहीं इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में भी इस साल करीब 15 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। कोटा में पिछले साल डेढ़ लाख से ज्यादा बच्चे कोटा में थे। इस साल अब तक एक लाख करीब एडमिशन हो चुके हैं। आईआईटी के लिए बेस्ट माहौल मध्यप्रदेश के संजय जैन ने बताया कि वह बेटे की जेईई की तैयारी के लिए कोटा आए हैं। उन्होंने कहा कि कोटा में आने से पहले मैं इंदौर और भोपाल में जाकर देखा था। वहां कुछ दिन रूके, कोचिंग संस्थान वहां भी है, तैयारी वहां भी होती है लेकिन न तो मेरे बच्चे को वहां पढ़ाई का बेहतरीन माहौल नहीं लगा। फिर कोटा की तरफ रूख किया। यहां स्टूडेंट्स को नेशनल लेवल का कंपटीशन मिलता है। पूरे देश की प्रतिभाएं एक साथ पढ़ती हैं और विद्यार्थी स्वयं का एनालिसिस राष्ट्रीय स्तर पर कर सकते हैं। खासतौर पर आईआईटी के लिए बेस्ट माहौल है। सिक्योरिटी और पढ़ाई बच्चा खुद समझता वडोदरा गुजरात के सचिन सेठी ने बताया कि कोटा में पढ़ाई का माहौल कभी कम नहीं हुआ। कोटा में कोचिंग संस्थान बच्चों की केयर करते है, काउंसलिंग होती है। डिपेंड पेरेंटस के ऊपर रहता है कि बच्चे को कैसा कल्चर दिया है। बच्चे को आप कहीं भेज दीजिए,विदेश भेज दीजिए, सिक्योरिटी और पढ़ाई बच्चा खुद नहीं समझ पाएगा तो कुछ कर नहीं सकते। सेठी ने बताया कि उनका बच्चा पिछले साल भी यहीं था, हमने यहां हुई घटनाओं के बारे में सुना लेकिन हमें कोई चिंता नहीं हुई, क्योंकि हमारा बच्चा खुद पढ़ना चाह रहा है। इस बार वापस एडमिशन करवाया है। पेरेंट्स बच्चों के दोस्त बने वडोदरा की रहने वाली शिवानी ने बताया कि कोटा कोचिंग में स्टूडेंटस और फैकल्टी के बीच अच्छा बोंड होता है। सबसे अहम पेरेंटस का भी रोल है। कोटा में बच्चे को छोड़कर फ्री हो गए। बच्चे से सिर्फ पढ़ाई की बात करने के अलावा, उसकी परेशानी भी तो पूछो। दोस्त बनकर पूछेंगे तो वह बताएगा। ऐसा नहीं है कि पढ़ने के लिए छोड़ गए और हो गया। हम अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकते। पढ़िए स्टूडेंट्स क्या बोले- खुद का लेवल बढ़ाने का मौका मिलता है वाराणसी से जेईई की तैयारी के लिए आए सब्रत ने बताया कि कोटा इसलिए आया हूं कि क्योंकि सारी फैसिलिटी मिलती है। कोचिंग के आस पास हॉस्टल-पीजी मिल जाते हैं। देशभर से पढ़ने वाले स्टूडेंटस यहां आते हैं तो पढ़ाई और कंपटीशन का माहौल बनता है। सबके साथ पढ़ने में कॉन्फिडेंस बढ़ता है। निगेटिविटी बच्चे पर निर्भर करता है। अगर बच्चे का इंटरेस्ट है तो वह पढ़ लेगा और एग्जाम निकाल भी लेगा लेकिन इंटरेस्ट नहीं है तो फिर प्रेशर तो आएगा ही। दिल्ली से भी बेहतर कोटा में पढ़ाई का माहौल दिल्ली से आई नमिता ने बताया कि दिल्ली में भी बहुत कोचिंग है, जहां मेडिकल और आईआईटी की तैयारी करवाते हैं लेकिन वहां वह माहौल नहीं मिल पाता है। ज्यादातर कोचिंग संस्थानों के वहां भी सेंटर है लेकिन वहां पढ़ाई का माहौल नहीं मिल पाता, जो कोटा में है। यहां पढ़ाई का ट्रेंड बना हुआ है इसलिए कोटा ही आए है। अब जिसे पढ़ना है वह तो पढ़ाई करेगा, बाकि जिसे नहीं पढ़ना वह या तो दूसरी गलत चीजों में लग जाता है या फिर प्रेशर में आ जाता है। यहां हर वह सुविधा है जो एक विद्यार्थी को चाहिए। इसकी वजह से पेरेंटस भी निश्चिंत होकर यहां छोड़ जाते हैं। सभी कोचिंग संस्थानों से मात्र एक किलोमीटर के दायरे में सुख-सुविधा से लैस हॉस्टल, पीजी, शॉपिंग मॉल, मैस, विभिन्न तरह के रेस्टोरेंट, हॉटल व हॉस्पिटल आदि की सुविधाएं उपलब्ध रहती है। यहां आने वाले कई स्टूडेंट्स के साथ उनकी मां भी रहती है। ऐसे में उनके लिए यहां अपार्टमेंट भी हैं। एजुकेशन एक्सपर्ट बोले- पढ़ाई करने वालों की पसंद कोटा ही रहेगा एजुकेशन एक्सपर्टस विनोद कुमावत का कहना है कि जिस बच्चे को करियर बनाना है, पढ़ाई करनी है, वह तो कोटा को ही चुनेगा, क्योंकि यहां उसे बेहतरीन पढ़ाई और माहौल मिल रहा है। पढ़ाई तो कहीं भी हो जाएगी लेकिन कंपीटिशन, देशभर के माइंड, पढ़ाई का माहौल कहां मिलेगा इसलिए कोटा पसंद रहता है। देश की आईआईटी-जेईई और नीट की परीक्षाओं के साथ-साथ कोटा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी लगातार ख्याति बटोर रहा है। अंतरराष्ट्रीय ओलम्पियाड में कोटा के कोचिंग लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। इन ओलम्पियाड में 50 से 90 देशों की टीमें शामिल होती हैं। ओलम्पियाड में भी किया नाम इंटरनेशनल जूनियर साइंस ओलम्पियाड हो या एस्ट्रोनोमी, फिजिक्स, कैमेस्ट्री, बॉयोलॉजी या मैथ्स ओलम्पियाड हर जगह भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम में कोटा में कोचिंग लेने वाले स्टूडेंट्स होते हैं। ओलम्पियाड में शामिल अधिकांश भारतीय टीम में कोटा से पढ़ने वाले स्टूडेंट्स शामिल रहे हैं। कोटा में रहकर कोचिंग करने वाला चित्रांग मूर्दिया हो या स्तुति खांडवाला और ऐसे कई अन्य विद्यार्थी अब आईआईटी और एम्स से आगे विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश ले रहे हैं। कोटा कोचिंग में पढ़ें स्टूडेंट्स का विदेशी विश्वविद्यालयों में प्रवेश विश्व की टॉप यूनिवर्सिटी में शामिल एमआईटी (मेसाच्युएस्ट इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी), कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, पोर्ड्यु यूनिवर्सिटी सहित कई देशों के श्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों में कोटा कोचिंग में पढ़ चुके स्टूडेंट्स प्रवेश ले रहे हैं। पिछले 3 सालों में कोटा में पढ़ने वाले करीब दो दर्जन से अधिक स्टूडेंट्स ने विदेशी विश्वविद्यालयों में प्रवेश लिया है। बच्चों के लिए काउंसलिंग की व्यवस्था होती है। सुसाइड सिटी ट्रेंड चलाया ताकि बच्चे न आए कोटा में पढ़ाई का माहौल है, कोचिंग में आईआईटी फैकल्टी बच्चों को पढ़ाती है, हर सुविधा बच्चों को मिल जाती है, फिर एक के बाद एक स्टूडेंटस के सुसाइड क्यों हुए और क्यों सुसाइड सिटी के नाम से कोटा प्रचारित किया गया। कोटा में ऑल स्टूडेंटस वेलफेयर सोसायटी का कहना है, सुसाइड के मामले दुखद है। किसी भी बच्चे का जाना, कोटा के लिए भी उतना ही दुखद होता है जितना उसके पेरेंटस के लिए होता है। सुसाइड के केसेज में पढ़ाई का प्रेशर, इसके अलावा भी कई कारण सामने आते रहे हैं। आंकडे कम हो या ज्यादा, दुखद ही होते है लेकिन फिर भी आंकडों की बात करें तो दूसरे शहरों में यहां से ज्यादा केस है, लेकिन वह प्रचारित नहीं होते। इसके पीछे का कारण यह है कि कोटा रिजल्ट भी दे रहा है जिससे दूसरे बड़े शहरों से भी बच्चे यहां आते हैं। कोटा के खिलाफ सुसाइड सिटी ट्रेंड चलाया गया ताकि यहां बच्चा न आए लेकिन कोटा, बच्चों की पढ़ाई और सुरक्षा को लेकर काफी सर्तक है। ये हैं सुसाइड के ऑल ऑवर आकंडे स्टूडेंट वेलफेस सोसायटी के अध्यक्ष मुकेश सारस्वत के अनुसार पिछले साल 4 अप्रेल को लोकसभा में स्टूडेंटस सुसाइड मामलों को लेकर एक सवाल के जवाब में जो उत्तर दिया गया था। उसके अनुसार पिछले पांच साल में देश के टॉप इंस्टीट्यूट में सुसाइड की घटनाएं हुई।आईआईटी संस्थानों में 2018 से लेकर 2023 तक 35, आईआईएम संस्थानों में 4, एनआईटी संस्थानों में 24, एम्स में 11, सीयू संस्थानों में 29 सुसाइड के केस हुए।, सबसे ज्यादा स्टूडेंटस के सुसाइड के मामले 2021 में महाराष्ट्र में 1834 हुई थी। इसके बाद एमपी और तमिलनाडू में हुई थी। सुसाइड केसेज में कोटा का 45 वां नंबर एनसीआरबी के अनुसार देश के पांच बड़े राज्यों में 49.3 प्रतिशत सुसाइड होते हैं, लेकिन इनमें राजस्थान नहीं है। पिछले 6 साल में देश में 69058 स्टूडेंटस ने सुसाइड किए। देश में आत्महत्या दर सर्वाधिक युवाओं में 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग है। देश के दस लाख से ज्यादा आबादी के टॉप 53 शहरों में होने वाले सुसाइड केसेज में कोटा 45वें नंबर पर है। एनसीआरबी की रिपोर्टस के आधार पर मानें तो सबसे पहले नंबर पर दिल्ली है। सुसाइड रेट में भी कोटा 37वें नंबर पर है। कोटा को सिर्फ टारगेट किया जाता है। स्टूडेंटस के लिए सर्तक और ज्यादा सुरक्षा कोचिंग संस्थानों से जुडे़ लोगों, प्रशासन और स्टूडेंटस वेलफेयर सोसायटी के अनुसार कोटा में स्टूडेंटस की सुरक्षा को लेकर हमेशा से ही सर्तकता बरती जा रही है। इस बार और भी ज्यादा प्रयास किए जा रहे हैं। कोटा में छात्रों की काउंसलिंग के लिए पुलिस, प्रशासन और कोचिंग की तरफ से 24 घंटे हेल्पलाइन संचालित है। साइकोलॉजिस्ट और काउंसलर हर कोचिंग संस्थानों में तैनात किए गए हैं। योग सेशन करवाए जा रहे हैं। कोटा में सभी हॉस्टल-पीजी और कोचिंग स्टाफ को गेटकीपर ट्रेनिंग दी गई है जो कि बच्चे की मानसिक स्थिति को समझने में मदद करती है। पेरेंटस की काउंसलिंग भी करवाई जाती है। मेंटर सिस्टम भी लागू है। हॉस्टलों और पीजी में एंटी हैंगिंग डिवाइस भी लगाए जा रहे हैं। ज्यादातर हॉस्टल में यह लग चुके है। जो नहीं लगा रहे हैं उनके खिलाफ कार्यवाही भी हो रही है। कोशिश की जा रही है कि स्टूडेंटस को सही रेट में हॉस्टल और मेस मिले। आर्थिक रूप से कमजोर होने पर स्कॉलरशिप दी जा रही है। हॉस्टल-पीजी वालों को विशेष सर्तकता बरतने के लिए निर्देश दिए जा रहे है। लगातार गाइडलाइन के अलावा भी सभी तरह के प्रयास कर रहे हैं कि जिससे बच्चा किसी भी तरह की परेशानी में हो तो उसे दूर किया जा सके। कोटा में छ हजार करोड़ की इकाेनॉमी कोटा में इस बार छह हजार करोड से ज्यादा की आर्थिक व्यवस्था की रफ्तार रहने वाली है। दो लाख से ज्यादा बच्चे कोटा की इकोनॉमी को बूस्ट देंगे। कोटा, की अर्थव्यवस्था की सबसे बडी धुरी कोचिंग संस्थान ही है। कोटा में एक बच्चा औसत साढे तीन से चार लाख रूपए साल के खर्च करता है। ​​​​​छोटी पंचर की दुकान से लेकर बडे़ मॉल तक स्टूडेंटस खर्चता है। मैस, पीजी, साइकिल स्टोर, बुक स्टोर, ऑटो, टैक्सी, फास्ट फूड समेत कई चीजों के जरीये इकोनॉमी घूमती है। कोटा में कोचिंग- फैक्ट-फाइल

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 9:16 am

जेल में बैठकर पूर्व-सांसद ने लिख दी जौनपुर की सियासी-स्क्रिप्ट:कभी बाबू सिंह कुशवाहा के जरिये बीएसपी में इंट्री मिली, अब उन्हीं के सामने पत्नी को लड़ाएंगे चुनाव

कहते है राजनीति में कभी भी, कुछ भी बदल सकता है....इसकी एक बानगी आपको जौनपुर में देखने को मिल रही है। पिछले एक महीनें से जौनपुर की सियासत में रोजाना चली रही उठापटक अब खत्म होती नजर आ रही है। ऐसा इसलिए है कि बीएसपी ने अब जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला सिंह को टिकट देकर उन्हें मुख्य लड़ाई में लाकर खड़ा कर दिया है। श्रीकला सिंह जौनपुर की सियासत में सियासी कैप्टन कहे जाने वाले पूर्व सांसद धनन्जय सिंह की पत्नी है। इस चुनाव की रोचक बात ये होगी कि कभी बाबू सिंह कुशवाहा के जरिए बीएसपी में इंट्री करने वाले धनन्जय सिंह की पत्नी सपा से प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी। ऐसे में यहां अब मुकाबला कड़ा होगा। माना ये भी जाता है कि 2009 में बीएसपी के टिकट पर सांसद बनने वाले धनंजय को बीएसपी पार्टी शूट करती है। ऐसा इसलिए है कि राजनीतिक जानकार बताते हैं कि बीएसपी से सांसद बनने के बाद धनंजय सिंह कोई चुनाव नहीं जीत सके। जेल जाने के बाद धनन्जय सिंह को काफी सहानुभूति मिली और लोग धनन्जय के लिए सड़कों पर उतर गए। हालांकि जेल जाने के बाद धनन्जय सिंह के लोग रुके नही, बल्कि झंडा डंडा लेकर प्रचार करते रहे, उनका मानना था कि किसी पार्टी से टिकट नहीं मिला तो निर्दल लड़ा जाएगा, लेकिन चुनाव तो लड़ा जाएगा। वहीं इन सबके इतर जेल में बैठकर धनन्जय सिंह शांति से जौनपुर की सियासी स्क्रिप्ट लिखते रहे और अंत में बीएसपी से पत्नी को टिकट दिलवाने में कामयाब रहे।राजनीतिक रणनीतिकारों की माने तो धनन्जय ने पत्नी को बीएसपी से टिकट दिलाकर जीत की पटकथा में एक पन्ना जरूर जोड़ लिया है। बता दें कि पूर्व सांसद धनन्जय सिंह को एमएलए कोर्ट ने सात साल की सजा सुनाई है। मामले की अगली सुनवाई 24 अप्रैल को हाईकोर्ट में लगी है।जेल जाते समय धनन्जय सिंह ने अपनी सजा को राजनीति साजिश बताया था।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 9:16 am

अमेठी में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव:सुसाइड की आशंका, शव को ट्रैक से हटवाकर ट्रेनों का संचालन करवाया गया

अमेठी के गौरीगंज रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर अज्ञात युवक का छत विछत शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को ट्रैक से हटवाकर ट्रेनों के संचालन की प्रकिया शुरू करवा दी है। बार्डर का मामला होने के कारण काफी देर तक सिविल पुलिस और जीआरपी उलझी रही। जिसके बाद गौरीगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक के शव की शिनाख्त करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आशंका जताई जा रही है युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की है। शव की शिनाख्त करवाने की कोशिश की जा रही है दरअसल ये पूरा मामला गौरीगंज रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर स्थित ओवरब्रिज के नजदीक खंभा संख्या-120 का है। जहां आज सुबह एक युवक का छत विछत शव रेलवे ट्रैक के बीच पड़ा था। सुबह शौच के लिए गए ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी तो हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही गौरीगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को ट्रैक से हटवाकर ट्रेनों का संचालन शुरू करवाया। मामला बार्डर का होने के कारण सिविल पुलिस और जीआरपी उलझी हुई है। शव की शिनाख्त करवाने की कोशिश की जा रही है लेकिन अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी। सूचना के काफी देर बाद जीआरपी मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया बार्डर का मामला सुलझाने के बाद गौरीगंज कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।आशंका जताई जा रही है कि युवक ने भोर में किसी ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की है। वहीं पूरे मामले पर गौरीगंज एसएचओ शिवाकांत त्रिपाठी ने कहा कि ट्रैक पर युवक का शव मिला था। शव को ट्रैक से हटवाकर ट्रेनों का संचालन शुरू करवा दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 9:16 am

मतदान के लिए चाहिए फ्री वाहन तो यहां करें कॉल:कलेक्टर ने दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को सुविधा देने के दिए निर्देश

लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान करने जाने में अगर किसी दिव्यांग या वरिष्ठ नागरिक को परेशानी हो रही है, तो उसे चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने आदेश जारी किया है कि ऐसे लोगों को निःशुल्क वाहन उपलब्ध कराया जाए। इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है, जिस पर फोन कर वो गाड़ी की मांग कर सकते हैं। दुर्ग कलेक्टर ने इसे लेकर सोमवार को निर्वाचन कार्यों में लगे सभी अधिकारियों की बैठक बुलाई। बैठक में उन्हें भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के बारे में बताया गया। कलेक्टर ने बताया कि जिले में 7 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान है। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। इस बार अधिक से अधिक मतदान के लिए हरेक मतदाता को बूथ तक पहुंचाने की सुविधा और सुरक्षा पर ध्यान दिया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि इस बार ऐसे दिव्यांग और 80 साल से अधिक उम्र के मतदाता जो बूथ तक जाने में सक्षम नहीं हैं, उन्हें वहां पहुंचाने के लिए निर्वाचन आयोग की तरफ से निःशुल्क वाहन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए बीएलओ मतदान और केंद्रवार दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों की पहचान कर उनसे बात करेंगे। बैठक में एडीएम अरविन्द एक्का, नगर निगम भिलाई के आयुक्त देवेश ध्रुव, जिला पंचायत सीईओ अश्वनी देवांगन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर कलेक्टर बजरंग कुमार दुबे, दुर्ग नगर निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर, रिसाली नगर निगम आयुक्त मोनिका वर्मा, नगर निगम भिलाई-3 चरौदा के आयुक्त डी. राजपूत, अपर कलेक्टर योगिता देवांगन सहित सभी एसडीएम और नगरीय निकाय व जनपद पंचायत के अधिकारी उपस्थित थे। अधिकारियों को दिए माइक्रो प्लान तैयार करने के निर्देश कलेक्टर ने अधिकारियों को इस सुविधा को बेहतर तरीके से देने के लिए एक माइक्रो प्लान बनाने का निर्देश दिया है। इसके तहत अधिकारी सेक्टर और बूथवार वरिष्ठ नागरिकों की पहचान कर उनकी सूची तैयार करेंगे। इसके बाद उनसे पूछेंगे कि उन्हें वाहन की सुविधा चाहिए कि नहीं। इसके बाद मांग के अनुसार बूथवार वाहन की व्यवस्था की जाएगी। कलेक्टर ने सभी एआरओ को निर्देश दिया है कि वो 20 अप्रैल तक ऐसे मतदाताओं की सूची तैयार कर दें। आरटीओ को वाहन की व्यवस्था के दिए गए निर्देश कलेक्टर ने दुर्ग आरटीओ को निर्देश दिया है कि वो मांग के मुताबिक टाटा मैजिक या स्कूलों में लगने वाले छोटे वाहनों को अधिगृहीत कर उन्हें निर्वाचन कार्य में देंगे। नगरीय निकायों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी मतदाता रथ की व्यवस्था की जाएगी। वाहन कम पड़ने पर शहरी क्षेत्र में ई-रिक्शा का भी उपयोग किया जा सकता है। हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके कर सकते हैं वाहन की मांग कलेक्टर ने कहा कि दिव्यांग या वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा की गई मांग के मुताबिक ही यह सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। यदि अधिकारी उन तक पहुंच ना बना पाएं तो वो 20 अप्रैल तक निर्वाचन के ’’हेल्पलाईन नंबर 1950 या जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 0788-2210180 पर फोन करके निशुल्क वाहन के लिए नामांकन करा सकते हैं। इसके अलावा संबंधित क्षेत्र के बीएलओ के माध्यम से भी नाम दर्ज करा सकते हैं। सभी सुविधाओं पर गंभीरता से ध्यान देने के निर्देश कलेक्टर ने सभी एआरओ और नगरीय निकायों के अधिकारियों व जनपद सीईओ को मतदाता रथ पर गंभीरतापूर्वक ध्यान देने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने कहा कि मतदान केन्द्रों में छाया, कूलर, पानी, व्हील चेयर और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करें। मतदान दिवस किसी को भी किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही बूथवार मतदान सहायक की भी व्यवस्था करने को कहा है।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 9:15 am

बसपा ने जौनपुर से धनंजय स‍िंह की पत्नी को द‍िया ट‍िकट, पीएम मोदी के खि‍लाफ मैदान में उतारा ये प्रत्‍याशी; 11 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी

लोकसभा चुनाव के लिए बसपा ने 11 और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। मायावती ने मैनपुरी लोकसभा का टिकट बदलकर शिव प्रसाद यादव को दे दिया है। इसके साथ ही अतहर जमाल लारी को पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से मैदान में उतारा है। वहीं जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय स‍िंह की पत्नी श्रीकला को ट‍िकट देकर चुनावी मुकाबले को द‍िलचस्‍प बना द‍िया है।

जागरण 16 Apr 2024 9:12 am

महाअष्टमी पर सोना महंगा, चांदी ने भी पकड़ी रफ्तार, जानें आज के दाम

सोने के गहने खरीद रहे हैं तो कभी भी क्वालिटी को नजरअंदाज नहीं करें. हॉलमार्क देखकर ही गहना खरीदें, यही सोने की सरकारी गारंटी है. आपको बता दें कि भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है.

न्यूज़18 16 Apr 2024 9:11 am

मोतिहारी के मनीष का खुला भाग्य, काजल राघवानी के साथ 'वैदेही' में आएंगे नजर

जल्द ही मोतिहारी के लाल मनीष तिवारी भोजपुरी फिल्म वैदेही में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरते नजर आएंगे. पहली बार हीरो के रूप में डेब्यू कर रहे मनीष ने Local 18 से खास बातचीत भी की और फिल्म के बारे में भी बताया है.

न्यूज़18 16 Apr 2024 9:10 am

पंचायत सचिव को महंगी पड़ी सियासत में दिलचस्पी:राजनैतिक कार्यक्रम में शामिल होने पर सीईओ जिला पंचायत ने किया सस्पेंड

लोकसभा चुनाव के दौर में सियासत में दिलचस्पी एक पंचायत सचिव को महंगी पड़ी है। पंचायत सचिव को निलंबन की कार्रवाई का सामना करना पड़ा है। लोकसभा निर्वाचन की आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन करने पर सीईओ जिला पंचायत सतना संजना जैन ने उचेहरा जनपद की ग्राम पंचायत अकहा के सचिव प्रदीप सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पंचायत सचिव एक राजनैतिक दल के कार्यक्रम में मंच पर मौजूद रहे और उनकी फोटो भी वायरल हुई।इसके बाद सचिव ने उसी कार्यक्रम का एक वीडियो भी उचेहरा जनपद एम्प्लॉय ग्रुप में शेयर किया। पंचायत सचिव का यह सियासी शौक सुर्खियों में छाया और मामला सीईओ जिला पंचायत के संज्ञान में आया तो पंचायत सचिव मुसीबत में घिर गए। सीईओ जिला पंचायत ने अपने दायित्वों का निर्वहन नही करने और आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने के दौरान राजनैतिक गतिविधियों में भाग लेने के मामले में दोषी पाते हुए पंचायत सचिव प्रदीप सिंह को निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में निलंबित सचिव का मुख्यालय जनपद पंचायत रामपुर बघेलान नीयत किया गया है।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 9:10 am

अम्बेडकरनगर से अयोध्या जाने वाले वाहनों पर रोक:19 अप्रैल तक रहेगी रोक, रामनवमी को लेकर किया गया रूट डायवर्जन

अम्बेडकरनगर में अयोध्या में रामनवमी पर्व पर जाने वाली भीड़ को देखते हुए अयोध्या की तरफ जाने वाले सभी छोटे बड़े वाहनों का प्रवेश आज से रोक दिया गया है। केवल रोडवेज की बसें इस रूट से जा सकती हैं। वाहनों को रोकने के लिए सभी जगह पुलिस ने बैरिकेटिंग की है। अयोध्या की तरफ जाने वाले सभी वाहनों का प्रवेश रोका गया राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद पहली बार पड़ रही रामनवमी पर बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। इसे देखते हुए शासन की तरफ से प्रभावी इंतजाम किए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं की अतिरिक्त भीड़ न होने पाए, इसे देखते हुए मंगलवार से अयोध्या की तरफ जाने वाले सभी छोटे बड़े वाहनों ट्रक, ट्रेलर तथा चार पहिया वाहनों का भी अयोध्या की तरफ जाने से रोक दिया गया है। ऐसे वाहनों को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से होकर आगे जाने की छूट होगी। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भेजा जा रहा है अकबरपुर नगर में आधा दर्जन से अधिक बैरियर प्रभावी हो गए हैं। इब्राहिमपुर, भीटी व अहिरौली थाना क्षेत्र में भी आधा दर्जन बैरियर सक्रिय हो गए हैं। बस्ती व गोरखपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को नेशनल हाईवे से होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भेजा जा रहा है। जबकि आजमगढ़ की तरफ से आने वाले वाहनों को न्यौतरिया से ही एनएच पर भेज दिया जाएगा। रोडवेज बसों को रहेगी छूट इसी तरह मालीपुर की तरफ से आने वाले वाहन भी नेशनल हाइवे से होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की तरफ बढ़ाए जाएंगे। छोटे बड़े सभी प्रकार के वाहनों का यह डायवर्जन 19 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा। यातायात प्रभारी जयबहादुर यादव ने बताया कि डायवर्जन का पूरी तरह पालन कराने के लिए सभी बैरियर पर प्रशासन की तरफ विशेष ड्यूटी लगाई गई है।राम नवमी पर्व पर श्रद्धालुओं को जाने के लिए 35 रोडवेज बसों को चलाया जा रहा है। इन बसों के लिए डायवर्जन से छूट रहेगी।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 9:09 am

अयोध्या: दिसंबर 2024 तक पूरा हो जाएगा भव्य राम मंदिर, ट्रस्ट अध्यक्ष ने की घोषणा, मंगाए गए हैं खास पत्थर

Ayodhya Ram Mandir : 22 जनवरी 2024 को अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। लेकिन इस मंदिर का निर्माण पूरा नहीं हुआ था। अब मंदिर निर्माण पूर्ण होने की तिथि की घोषणा हो गई है।

अमर उजाला 16 Apr 2024 9:08 am

मुंबई से भी महंगी है बिहार के इस जिले की जमीन, 50 लाख रुपये से शुरू होती बोली

गांव हो या शहर, अब हर जगह जमीन की कीमत दोगुनी रफ्तार से बढ़ रही है. इसी क्रम में आज हम आपको तुलनात्मक स्तर पर बिहार के एक छोटे से जिले के छोटे से शहर में जमीन की कीमत और मुंबई के कुछ खास क्षेत्रों में जमीन की कीमत की विशेष जानकारी देंगे.

न्यूज़18 16 Apr 2024 9:07 am

Businessman Suicide: बेटे के जन्मदिन पर पहुंचा ससुराल, बेइज्जती कर भगाने पर दी जान, सुसाइड नोट लिखी ये बात

कानपुर में सेन पश्चिमपारा के सिद्धार्थनगर निवासी गल्ला कारोबारी सतीश कुमार शुक्ला (35) ने रविवार रात फंदे से लटककर जान दे दी। परिजनों का आरोप है कि ससुराल में पत्नी व उसके घर वालों की बेइज्जती से आहत होकर सतीश ने यह कदम उठाया है।

अमर उजाला 16 Apr 2024 9:05 am

मंडल पर विश्वविद्यालय बनाने की याचिका हुई खारिज:बलरामपुर से हटकर मंडल पर बनाने की थी मांग, उच्च न्यायालय के अधिवक्ता ने निरस्तीकरण का किया था मांग

बलरामपुर में निर्माणाधीन मां पाटेश्वरी राजकीय विश्वविद्यालय मंगल पर बनाने की आज का खारिज हो गई है। निर्माणाधीन मां पाटेश्वरी राजकीय विश्वविद्यालय को मंडल मुख्यालय पर बनाने की सर्वोच्च न्यायालय में दायर याचिका खारिज कर दी गई है। और उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में दायर दूसरी याचिका विचाराधीन है। उच्च न्यायालय के एक अधिवक्ता ने सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर कर यह मांग की थी कि जनपद बलरामपुर में बना रहे राज्य विश्वविद्यालय को निरस्त कर मंडल मुख्यालय के जनपद में बनवाया जाए। मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने याचिका खारिज करते हुए याचिका करता को निर्देशित किया है कि वह उच्च न्यायालय इलाहाबाद में वाद दायर कर पैरवी करें। न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट ने कानूनी बिंदुओं और भौतिक तत्वों के आधार पर मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय बलरामपुर का बचाव करते हुए न्यायालय के समक्ष कहा कि संविधान के तीन अंश यथा कार्यपालिका विधायिका और न्यायपालिका अच्छी तरह से स्थापित संवैधानिक सिद्धांत जनादेश और तीन बिंदुओं की सीमाओं को परिभाषित करते हैं। एक कानून जब तक कि वह संविधान के किसी भी प्रावधान के दायरे से बाहर ना हो, रिट कोर्ट की समीक्षा का विषय नहीं हो सकता। जब तक की नीति संविधान के किसी प्रावधान के दायरे से बाहर ना हो या इसमें किसी गलत दायरे की बू आती हो ।यहां ऐसे कुछ नहीं हुआ है। जिला प्रशासन ने रखा अपना पक्षजिला प्रशासन ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि भारत संघ की सार्वजनिक नीति के अनुसार बलरामपुर एक आकांक्षी जिला है और रजिस्ट्रार की नियुक्ति के बाद विश्वविद्यालय अब एक पूर्ण उपलब्धि बन गया है। मंडल मुख्यालय के जनपद में एक विश्वास विद्यालय है बलरामपुर में नहीं है। उच्च शिक्षा का अधिकार संविधान या सुप्रीम कोर्ट के किसी भी फेस कानून के अनुसार मौलिक अधिकार नहीं है, इसलिए यह रिट सुनवाई योग्य नहीं है। क्योंकि यह याचिका करता के किसी भी मौलिक अधिकार का उल्लंघन नहीं करता है। याचिका करता का इस मामले में कोई अधिकार नहीं है। यह एक जनहित याचिका नहीं बल्कि एक निजी हित याचिका है।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 9:05 am

साइकिल से जाते थे स्टेज पर गाने, पहला सॉन्ग ऑडियो में फ्लॉप, ऐसे चमकी किस्मत

Karakat Lok Sabha Seat Pawan Singh: बिहार में लोकसभा चुनाव के सरगर्मी में भोजपुरी फ़िल्म के अभिनेता पवन सिंह के चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर है. उनका मुकाबला दिग्गज नेता उपेंद्र कुशवाहा से होने जा रहा है.

न्यूज़18 16 Apr 2024 9:02 am

Himachal Congress: ओक ओवर में कांग्रेस आज बनाएगी चुनावी रणनीति, CM सुक्खू ने बुलाए विधायक

मंगलवार को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कांग्रेस विधायकों को बुलाया है। आज लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव को लेकर ओक ओवर में रणनीति बनाई जाएगी।

अमर उजाला 16 Apr 2024 9:02 am

अरबपति हैं पूर्व सांसद अक्षय यादव:पत्नी के पास भी है करोड़ों की संपत्ति, रायफल और जेवरात के हैं शौकीन

फिरोजाबाद में सपा प्रत्याशी अक्षय यादव करोडों के मालिक हैं। उनकी पत्नी रिचा यादव के पास संपत्ति करोड़ों में है। जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपे शपथ पत्र पर नजर डालें तो उनकी पत्नी की आय उनसे वर्ष 2022-23 में अधिक है। इतनी संपत्ति होने के बाद वह करोड़ों के देनदार भी हैं। पूर्व सांसद अक्षय यादव के वित्तीय वर्ष 2018-19 में सालाना आय 77,74,661 रुपये थी। वर्ष 2019-20, 2020-21, 2021-22 में इसे कम रही। 2022-23 में बढ़कर 2.05 करोड़ रुपये पहुंच गई। विभिन्न कंपनियों में 6.09 करोड़ रुपये का निवेश भी पूर्व सांसद की पत्नी की आय 2018-19 में मात्र 19.72 लाख थी। इनकी आय 2019-20 में बढ़कर 51.14 लाख पर पहुंच गई थी। हालांकि फिर आय में लगातार दो वित्तीय वर्ष में कम रही। वर्ष 2022-23 में आय अक्षय यादव से बढ़कर 2.09 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। पूर्व सांसद के पास 15 लाख 42,250 की नकदी एवं पत्नी के पास में 91822 रुपया है। अक्षय यादव के विभिन्न खातों में 1952844 रुपये तथा विभिन्न कंपनियों में 6.09 करोड़ रुपये का निवेश भी है। 27.88 करोड़ के व्यवसायिक भवन हैं उनके पास 44.56 लाख रुपये कीमत की फॉरचूनर सिग्मा कार है। एक पिस्टल एवं एक रायफल भी है। तीन लाख कीमत के जेवरात हैं तो पत्नी के पास 52 लाख रुपये के जेवरात है। उनकी अन्य संपत्तियों को जोड़ें तो पूर्व सांसद पर 24.31 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति तो पत्नी के पास में कुल अचल संपत्ति 7.53 करोड़ रुपये की है। अचल संपत्ति में अक्षय के पास 52.36 करोड़ रुपये की कृषि संपत्ति है तो 27.88 करोड़ के व्यवसायिक भवन हैं। कुल अचल संपत्ति को देखें तो अक्षय के पास कुल 100.79 करोड़ की अचल संपत्ति है। पत्नी 3.78 करोड़ की अचल संपत्ति की मालकिन हैं। करोड़ों की संपत्ति के मालिक अक्षय यादव पर 8.66 करोड़ का तथा पत्नी पर 2.99 करोड़ रुपये का कर्जा भी है। अक्षय पर तीन राजनीतिक मुकदमें दर्ज सपा प्रत्याशी अक्षय यादव पर तीन मुकदमे दर्ज हैं। तीनों राजनीति से जुड़े हैं। थाना सिरसागंज में विधानसभा चुनाव में आचार संहिता एवं कोविड के उल्लंघन तथा मुकदमा महामारी अधिनियम में दर्ज है। जिला पंचायत अध्यक्ष के नामांकन के दौरान थाना मटसेना में महामारी अधिनियम तथा इसी थाने में एक मुकदमा सपा नेताओं के साथ ज्ञापन सौंपने के मामले में धारा 144 के उल्लंघन का दर्ज है।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 9:02 am

शामली में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में थी जनसभा:भाजपा नेता मनीष चौहान ने कहा- पार्टी हम से है, हम पार्टी से नहीं; अपने दम जीतते हैं चुनाव

शामली के कैराना लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में की गई सभा में भाजपा नेताओं के एक बार फिर बोल बिगड़ गए। मोदी योगी को आदरणीय बताया और कहा कि पार्टी हम लोगों से है हम पार्टी से नहीं। चुनाव हम अपने दम पर जीतते हैं। पार्टी केवल टिकट देने का काम करती है। आपको बता दें कि कैराना लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी जहां अपनी पार्टी के पदाधिकारी और अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं। वही कांधला थाना क्षेत्र में हुई एक सभा के दौरान जिला पंचायत सदस्य व पूर्व एमएलसी वीरेंद्र सिंह के बेटे मनीष चौहान ने कहा है कि हमारे लिए योगी मोदी आदरणीय है। लेकिन यहां पार्टी हम से है हम लोग पार्टी से नहीं। फिर मनीष चौहान ने पास बैठे मंत्री जी से कहा कि मंत्री जी आपने अपने क्षेत्र में मेहनत कर अपने दम पर चुनाव जीता है। पार्टी केवल टिकट देने का काम करती है। लेकिन जितना हमें अपनी मेहनत और अपने दम पर पड़ेगा। मनीष चौहान के तीखे तेवर कई बार देखने को मिलेवहीं भाजपा पार्टी के सूत्रों की माने तो मनीष चौहान खुद लोकसभा चुनाव में एमपी के टिकट के लिए लाइन में लगे हुए थे। लेकिन भाजपा पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी के द्वारा प्रदीप चौधरी को उम्मीदवार घोषित करने के बाद भाजपा नेता व एमएलसी के पुत्र मनीष चौहान के तीखे तेवर कई बार देखने को मिले हैं।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 9:01 am

बुरहानपुर में इंदौर महापौर पुष्य मित्र भार्गव बोले:'राम के अस्तित्व पर प्रश्नचिन्ह लगाया इसीलिए कांग्रेस की यह दुर्दशा, समझ जाते तो यह दुर्दशा नहीं होती'

यह मोदी जी की परीक्षा नहीं है। 2024 का लोकसभा चुनाव भाजपा की परीक्षा नहीं है। 2024 का लोकसभा चुनाव आपकी और मेरी परीक्षा का चुनाव। पिछले 10 सालों में मोदी जी ने वह करके दिखाया जो दुनिया का कोई देश नहीं करके दिखा पाया। आज हमारी पीढ़ी और वह लोग भाग्यशाली हैं जो लाल चौक पर तिरंगा लहरा सकते हैं। सेना का जवान गिरफ्तार हो जाए तो कैसे 24 घंटे में घर आ जाता है। हमने मंदिरों को बनते देखा है। दूसरी ओर उस कांग्रेस को आपको देखना होगा जिसने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर, एफिडेविट देकर सुप्रीम कोर्ट में यह कहा था कि राम काल्पनिक हैं। राम का अस्तित्व नहीं है। राम सेतु का अस्तित्व नहीं है। उन मूर्ख कांग्रेसियों को यह समझ नहीं आया कि राम से ही तू है और यदि वह समझ जाते तो यह दुर्दशा नहीं होती, जो आज उनकी हो रही है कि कांग्रेस में कांग्रेस का नाम लेने वाले लोग भी नहीं बच रहे हैं। यह क्यों हुआ क्योंकि उन्होंने राम के अस्तित्व पर प्रश्नचिन्ह लगाया। यह बात इंदौर महापौर पुष्य मित्र भार्गव ने सोमवार रात श्रीकृष्ण मंगल परिसर में आयोजित भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सम्मेलन में कही। कार्यकर्ता सम्मेलन शाम 5.30 बजे से आयोजित किया गया था, लेकिन इंदौर महापौर के देरी से आने के कारण यह रात 8 बजे शुरू हुआ और करीब पौने 10 बजे तक चला। आगे इंदौर महापौर ने कहा- भारतीय जनता पार्टी ने 370 हटाकर देश का मान सम्मान बढ़ाया। प्रभु श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कर पूरी दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब पहली बार प्रधानमंत्री बने तो स्वच्छता की। शहर की सफाई की। आतंकवादियों का सफाया किया। नक्सलवादियों का सफाया किया। नोटबंदी कर आतंकवादियों का सफाया किया। देश विरोधी संगठनों का सफाया किया जो बाहर से पैसा लाकर आंतरिक कलह का काम करते थे। दूसरी बार प्रधानमंत्री बने तो 12 करोड़ टॉयलेट 11 करोड़ लोगों को घर में गैस चूल्हा दिया। प्रभु श्रीराम सालों से टेंट में थे उनको भव्य मंदिर में बैठाने का काम किया। 3 करोड़ से ज्यादा लोगों को घर,35 लाख लोगों को लोन दिया। 80 करोड़ लोगों को अन्न आता है। दो बार की सरकार में भारत दुनिया में 5वीं बढ़ी शक्ति बन जाता है। तीसरी बार उनकी सरकार में तीसरी बढ़ी शक्ति बनेगा। अब हमें यह सोचना है कि हम कहां खड़े हैं। इस दौरान सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा मंच पर बैठे सभी नेता भारतीय जनता युवा मोर्चा से ही आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनिस ने भी सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान काफी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता, पदाधिकारी आदि मौजूद थे।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 9:00 am

लोकसभा चुनाव 2024: भाजपा प्रत्याशी राजवीर सिंह को विरासत में मिली इतनी संपत्ती, हो गए मालामाल

इस संपत्ति में एक पिस्टल, एक रायफल को भी दर्शाया गया है।

अमर उजाला 16 Apr 2024 8:59 am

Bihar: वोटिंग के 4 दिन पहले नक्सलियों की धमक, जंगल से 2 IED बरामद

Bihar Crime News: बिहार के जमुई में लोकसभा का चुनाव 19 तारीख को होना है. मतदान के चार दिन पहले सर्च ऑपरेशन में दो आईईडी बम बरामद किए गए हैं. सुरक्षाबलों को ये कामयाबी कथावर जंगल में मिली जहां विस्फोटक छिपाकर रखा गया था.

न्यूज़18 16 Apr 2024 8:58 am

रांची में 9 ठिकानों पर ED की रेड:जमीन घोटाले से जुड़ा है मामला, जेएमएम नेता के घर भी दबिश; जांच जारी

राजधानी रांची में ईडी ने एक बार फिर दबिश दी है। जानकारी के मुताबिक नौ जगहों पर छापेमारी चल रही है। इसमें से एक ठिकाना जेएमएम के नेता अंतू तिर्की का भी है। सुबह छह बजे से छापेमारी शुरू हुई है। वहीं सूचना के मुताबिक ईडी की अलग-अलग टीमें रांची के तुपुदाना, बरियातू, मोरहाबादी और पंडरा इलाके में छापेमारी कर रही है। जेएमएम नेता अंतू तिर्की के बरियातू स्थित आवास पर ईडी की टीम जांच कर रही है। जमीन घोटाला से जुड़ा है मामला बताया जा रहा है कि आज की रेड जमीन घोटाले से जुड़ रही है। इस मामले में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी हो चुकी है। ईडी ने पूछताछ भी की है। हाल ही में इसी केस में ईडी ने जमीन दलाल सद्दाम का गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ के बाद उसके बयान के आधार पर नए सिरे से छापेमारी की जा रही है। लैंड स्कैम में कई लोगों की हुई है गिरफ्तारी लैंड स्कैम मामले में ईडी ने कई लोगों को अब तक गिरफ्तार किया है। जिसमें अमित अग्रवाल, दिलीप घोष, रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, बड़गाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, कथित रैयत प्रदीप बागची, जमीन कारोबारी अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान और फैयाज खान शामिल हैं। फिलवक्त सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में है। खबर को लगातार अपडेट कर रहे हैं....

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 8:56 am

पटना से जाना है दिल्ली, नहीं मिल रहा टिकट, खुल रही जनरल बोगी वाली ट्रेन

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि पटना और दानापुर से छत्तीसगढ़ के दुर्ग, मुंबई,वडोदरा, पुणे के लिए समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है. इससे यात्रियों को सुविधा होगी.

न्यूज़18 16 Apr 2024 8:55 am

करनाल में छात्रा प्रेमी संग फरार:घर से नकदी और गहने भी ले गई साथ, पुलिस कर रही युवती की तलाश

हरियाणा में करनाल के मुनक थाना क्षेत्र के गांव से युवती प्रेमी संग फरार हो गई। इतना ही नहीं घर से जाते समय घर पर जितना भी कैश व आभूषण थे उन्हें भी अपने साथ ले गई। युवती के परिजनों ने गोल्ली गांव के युवक पर बहला फुसलाकर उनकी बेटी को भगा ले जाने के आरोप लगाए है। परिजनों की शिकायत के आधार पर मुनक थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। BA फाइनल की है छात्रा युवती के चाचा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी भतीजी BA फाइनल में पढ़ती थी। रविवार को सभी परिवार के लोग एक साथ ही घर पर सोए थे। सुबह जब उठे तो उनकी भतीजी अपने बैड पर नहीं थी। इसके बाद उसकी सभी जगह व रिश्तेदारियों में भी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। ये सामान ले गई साथ युवती के चाचा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सभी जगह तलाश करने पर जब उसकी भतीजी कहीं पर नहीं मिली तो घर में रखी अलमारी चैक की। जहां से 50 हजार रुपए की नकदी, 5 तोले सोने की आभूषण जिसमें 2 ओम, 3 अंगूठी, कानों की बालिया गायब थी। घर पर यही कैश और आभूषण थे उन्हें भी वह अपने साथ ले गई। गोल्ली गांव के युवक पर आरोप युवती के चाचा ने बताया कि उन्हें पुरा यकीन है कि उसकी भतीजी को गोल्ली गांव का युवक बहला फुसलाकर अपने साथ लेकर गया है। पीड़ित ने अपनी भतीजी का हुलिया भी पुलिस को बताया है और जल्द से जल्द बेटी की तलाश करने की पुलिस से गुहार लगाई है। पुलिस कर रही युवती की तलाश मुनक थाना के जांच अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि युवती के चाचा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले में हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है। जल्द ही युवती का सुराग लगा लिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 8:55 am

राजगढ़ में आज नामांकन जमा करेंगे दिग्विजय सिंह:सुबह शुभ मुहूर्त में साधारण तरीके से भरेंगे नॉमिनेशन

चैत्र नवरात्र की अष्टमी पर्व पर शुभ मुहूर्त में आज कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह राजगढ़ कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। वो सुबह साढ़े 11 बजे से साढ़े 12 बजे के बीच साधारण तरीके से अपना नामांकन करने जाएंगे। दिग्विजय सिंह ने खुद बताया था कि नामांकन दाखिल करने के दौरान उनके साथ 4 प्रस्ताव, 1 वकील, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सहित हमारे प्रभारी अंदर मौजूद रहेंगे। नामांकन दाखिल करने के बाद दिग्विजय सिंह यह से सीधे सारंगपुर तहसील में स्थित प्रसिद्ध भैसवा माता मंदिर जाने के लिए रवाना होंगे। जहां दोपहर 3 से 6 बजे तक यज्ञ में शामिल होंगे। राजगढ़ के पूर्व विधायक बापू सिंह तंवर ने बताया कि दिग्विजय सिंह ने सभी से उनके नामांकन में आने से मना किया है। उन्होंने सभी क्षेत्र वासियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील है की जब वह आज सुबह नामांकन दाखिल करे तो सभी कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता यह आने की जगह अपने अपने बूथ जाकर मतदाताओं से जनसंपर्क करे और आगे की रणनीति तैयार करें । पूर्व MLA बापू सिंह का कहना है कि वह खुद भी आज नामांकन में शामिल न होते हुए अपने बूथ पर जाकर कार्यकर्ताओं की बैठक करेंगे।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 8:53 am

बागपत में युवक को दौड़ाकर बेरहमी से पीटा:मामूली बात पर हुआ था विवाद, बेल्ट से की पिटाई

बागपत में दबंगों के हौसले इतने बुलंद है कि हाईवे किनारे मामूली कहासुनी के बाद एक युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और उस पर लात घूंसे और बेल्ट बरसाते रहे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है। फिलहाल गंभीर रूप से घायल हुए युवक का उपचार चल रहा है। पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली सहारनपुर हाईवे का है। आरोपियों पर होगी सख्त कार्रवाई जहां गए पीड़ित फैजान की दबंग से कहासुनी हो गई। जिसके बाद आधा दर्जन दबंगों ने उसे हाईवे पर ही दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। उस पर लात और घूंसे और बेल्ट बरसाते रहे। जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल होकर हाईवे पर ही गिर गया लेकिन उसके बाद भी दबंग उस पर लात घूंसे बरसाते रहे। दबंगी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कह रही है। बागपत कोतवाली प्रभारी राकेश शर्मा का कहना है, मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 8:53 am

पानीपत में ड्राइवर ने चुराई मालिक की अंगूठी:बेड पर भूल गया था, पूछने पर सही नहीं दिया जवाब; 75 हजार रुपए थी कीमत

हरियाणा के पानीपत में एक ड्राइवर ने अपने मालिक की अंगूठी चुरा ली। करीब 57 हजार की डेढ तोला वजनी अंगूठी चुरा कर ड्राइवर ने मालिक को संतोषजनक जबाब नहीं दिया। शक होने पर मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है। चंडीगढ़ जाने के बाद मालिक को अंगूठी का याद आया सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में अवतार सिंह वाहला ने बताया कि वह अंसल सुशांत सिटी का रहने वाला है। उसके पास एक सोने की अंगूठी है, जिसका वजन करीब डेढ तोला है। वह उक्त अंगूठी को अपने घर पर बेड पर रखा कर चंडीगढ़ चला गया था। जहां पहुंचने पर उसने अपनी अंगूठी का ध्यान आया। जिसके बाद उसने ड्राइवर मनबीर से पूछा कि, क्या उसने उसकी अंगूठी देखी थी। ड्राइवर ने हामी भरते हुए कहा कि हां बेड पर रखी देखी थी। अवतार ने उससे पूछा कि फिर उसने वह अंगूठी उठाकर उसे क्यों दी? ड्राइवर मनबीर ने कहा कि वह अंगूठी वही भूल आया है, बेड पर ही छोड़ आया है। बेड पर अंगूठी नहीं रखी थी चंडीगढ़ से काम निपटाने के बाद वे वापस पानीपत घर लौटे। यहां आने के बाद देखा कि बेड पर अंगूठी नहीं रखी थी। ड्राइवर से इस बारे में पूछा तो उसे संतोषजनक जबाब नहीं दिया। जिसके बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी ड्राइवर मनबीर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 8:53 am

बदायूं में दुर्विजय से ज्यादा पैसे वाले आदित्य:गैजेट्स से लेकर खर्चे में दुर्विजय आगे, युवा आदित्य के पास एक भी वाहन नहीं

बदायूं लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी आदित्य यादव अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी प्रत्याशी दुर्विजय शाक्य से ज्यादा पैसे वाले हैं। बावजूद इसके उनके पास कोई वाहन नहीं है। मोबाइल भी प्रतिद्वंदी के मोबाइल के हिसाब से सस्ता है। जबकि इन दोनों मामलों में दुर्विजय उनसे आगे हैं। अब आदित्य किफायत से चलते हैं या दुर्विजय ज्यादा खर्चीले हैं। यह दोनों का अपना व्यक्तिगत लाइफ स्टाइल है। नामांकन के दौरान दिए गए अपने हलफनामे में बीजेपी कैंडीडेट दुर्विजय शाक्य ने अपनी निजी चल-अचल संपत्ति 1 करोड़ 24 लाख 7 हजार 0242 बताई है। जबकि आदित्य के एफीडेफिट पर गौर करें तो वह 11.79 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। संपत्ति में इतना अंतर होने के बाद भी आदित्य के पास कोई वाहन नहीं है तो दुर्विजय एक नहीं बल्कि दो गाड़ियां मेंटेन किए हुए हैं। जिनकी कीमत नौ लाख रुपये है। जिक्र मोबाइल का करें तो आदित्य के पास 56.4 हजार रुपये कीमत का एक मोबाइल है। वहीं दुर्विजय शाक्य के एक मोबाइल की कीमत दो लाख 15 हजार तो दूसरे की 25 हजार है। इतना जरूर है कि आदित्य अपनी सुरक्षा के लिए 2.68 लाख की लाइसेंसी पिस्टल रखते हैं तो दुर्विजय निहत्थे हैं। या सरल शब्दों में कहें तो उनके पास कोई असलहा नहीं है। ज्वेलरी में ज्यादा अंतर नहींआदित्य के पास 3.85 लाख रुपये कीमत के जेवरात हैं। जबकि दुर्विजय के पास भी 50 ग्राम सोना है। मौजूदा भाव को देखेते हुए दोनों की ज्वैलरी की कीमत में अंतर आंका जाए तो कुछ हजारों में ही रहेगा। आदित्य की पत्नी लखपति तो दुर्विजय की करोड़पतिइधर, दोनों की पत्नियों की संपत्ति की तुलना की जाए तो आदित्य की पत्नी राजलक्ष्मी यादव के पास लगभग 38 लाख की संपत्ति है तो दुर्विजय की करोड़पति पत्नी मोना भाटिया के पास 1 करोड़ 49 लाख 68 हजार 277रुपये की संपत्ति है। हालांकि मोना भाटिया सरकारी टीचर हैं और राजलक्ष्मी हाउस वाइफ।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 8:53 am

लेप्टोस्पायरोसिस के बढ़े मरीज:कुल पॉजीटिव 132 हुए, स्वास्थ्य विभाग ने 4 चूहों के सैंपल लिए

जिले में चूहों से फैलने वाली बीमारी लेप्टोस्पायरोसिस के मरीज बढ़े हैं। मरीजों के इलाज और निगरानी में स्वास्थ्य विभाग जुटा है। पूरे जिले से स्वास्थ्य विभाग की टीम सैंपल ले रही है। 7 स्थानों से पॉजिटिव मिले मरीजों और परिजनों की निगरानी की जा रही है। 101 मरीजों के परिजनों की निगरानी की जा रही है। सोमवार को स्टेट रेपिड रिस्पांस टीम ने भी क्षेत्रों का निरीक्षण किया है। इन क्षेत्र में मिले मरीज विकासखंड करकेली मानपुर और उमरिया शहरी क्षेत्र सहित 7 स्थानों में मरीज मिले हैं। करकेली विकास खंड के कछरवार, नरवार, कौड़िया, बेलमना में मानपुर विकास खंड में सेमरा, नैगवां और जिला मुख्यालय के शांति मार्ग में मरीज मिले हैं। मंगलवार तक जिले 135 सैंपल लिए गए हैं। जिसमें 31 मरीज पॉजिटिव मिले। दो मरीजों की मौत भी हो चुकी है। इस तरह अभी तक कुल 132 मरीज लेप्टोस्पायरोसिस पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी मरीज और संभावित मरीजों का भारत सरकार की गाइड लाइन के तहत इलाज किया जा रहै। सभी मरीज और संभावित मरीज स्वस्थ हैं। 4 चूहों के 16 सैंपल, रिपोर्ट का इंतजार स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी जिला एपीडीमियोलाजिस्ट अनिल सिंह ने बताया कि क्षेत्रों में रेपिड रिस्पांस टीम और स्टेट रेपिड रिस्पांस टीम ने निरीक्षण किया है। मरीजों के घरों से चार चुहों को पकड़ कर 16 सैंपल लिए गए हैं। चूहो से फैलती है बीमारी नोडल अधिकारी अनिल सिंह ने बताया कि इस बीमारी का वाहक चूहा है। चूहे के ऊपर छोटे-छोटे वायरस होते हैं, जो मनुष्य को प्रभावित करते हैं। चूहा जहां पेशाब करता है, वो शरीर में आता है। शरीर के सबसे पहले लीवर और किडनी को इंफेक्टेड करती है। धीरे-धीरे शरीर का वजन कम होता है। लैप्टो स्पायरोसिस बीमारी का इलाज है। मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 8:53 am

बीजेपी के सम्मेलन में कार्यकर्ताओं का टोटा:खाली रही कुर्सियां, लोकसभा चुनाव प्रभारी ने बंद कमरे में ली क्लास

भिण्ड में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित संयुक्त मोर्चा सम्मेलन आर्य नगर स्थित आवंतीबाई छात्रावास में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में ज्यादातर कुर्सियांखाली नजर आई। वहीं इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं लोकसभा संभागीय कलस्टर भूपेंद्रसिंह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल नहीं हुए। कार्यकर्ताओं की दूरियां बनाने पर लोकसभा प्रभारी लोकेंद्र पारासर ने बंद कमरें में प्रभारियों और पदाधिकारियों की क्लास ली और नाराजगी व्यक्त की। भिंड-दतिया लोकसभा सीट पर काबिज रहने के लिए बीजेपी हर स्तर पर रणनीति तैयार कर रही है। परंतु बीजेपी की रणनीति की हवा उस समय निकलती दिखाई दी जब साेमवार को बीजेपी द्वारा संयुक्त मोर्चा सम्मेलन में कार्यकर्ता कम शामिल हुए। ज्यादातर कुर्सियां खाली नजर आई। यहां बीजेपी के मण्डल से लेकर बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ शामिल होने की बात कही गई थी। परंतु पार्टी और संगठन का यह प्रबंधन फेल होता साबित हो रहा है। सोमवार को भाजपा द्वारा संयुक्त मोर्चा सम्मेलन का आयोजन किया गया था। शहर के आवंतीबाई छात्रावास में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में संभागीय क्लस्टर भूपेन्द्र सिंह शामिल होने वाले थे, लेकिन अचानक से उनके कार्यक्रम में बदलाव आया और वह इसमें शामिल होने नही पहुंचे। ज्ञात हो कि आयोजित हो रहे संयुक्त मोर्चा सम्मेलन में बेहद कम संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए। इसकी जानकारी जैसे ही मुख्य अतिथि भूपेन्द्र सिंह को हुई तो उन्होने इसमें शामिल होने से सीधे तौर पर मना कर दिया। इस बीच पार्टी के निर्देश के तहत उक्त कार्यक्रम का अयोजन संपन्न किया गया। इस अवसर पर पार्टी जिलाध्यक्ष देवेन्द्र नरवरिया, लोस संयोजक अवधेश सिंह कुशवाह, केशव सिंह भदौरिया, महिला मोर्चा अध्यक्ष आभा जैन, कृष्णकांता तोमर, संजीव कांकर सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे। भीड़ न होने पर अतिथि ने बनाई दूरी पार्टी से जुड़े सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संयुक्त मोर्चा सम्मेलन कार्यकर्ता न पहुंचने से 2 घण्टा देरी से शुरु हो सका। यहां कार्यकर्ता की संख्या तीन अंक में भी नहीं हो सकी। कार्यक्रम में शामिल भीड़ में शामिल लोगों को अंगुलियों पर गिने जा सके। उल्लेखनीय है कि आयोजित हो रहे सम्मेलन में भोजन व्यवस्था संभालने वाले हलवाई को मिलाकर कुल 87 व्यक्ति ही शामिल हुए थे। संपन्न हुए कार्यक्रम में सबसे अधिक संख्या महिला मोर्चा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की रही। इसके अलावा किसान मोर्चा सहित चुनिंदा पार्टी कार्यकर्ता इसमें शामिल हुए थे। चुनाव प्रभारी ने जताई नाराजगी संयुक्त मोर्चा सम्मेलन की जिम्मेदारी संभाल रहे संभागीय चुनाव प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे। जहां उन्होने कार्यकर्ताओं की बेहद कम संख्या को देख कर नाराजगी जाहिर करते हुए इसे बड़ी लापरवाही माना। इस दौरान उन्होने स्वयं कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को संभालते हुए उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद उन्होने इस अव्यवस्था को लेकर आपत्ति जताते हुए कार्यक्रम स्थल पर ही बंद कमरे में पार्टी पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर कर दी। हालांकि इस आयोजन को बीजेपी द्वारा सफल बताते हुए इसको लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउण्ट से समाचार जारी करते हुए मंच के आसपास के फोटो भी अपलोड किए गए हैं। इस संदर्भ में बीजेपी जिलाध्यक्ष देवेंद्र नरवरिया का कहना हैकि अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह का आना था। परंतु वे किन्हीं कारणों से नहीं आ सके। इस बात की सूचना उनकी ओर से दो दिन पहले ही दी जा चुकी थी। कार्यक्रम सफल रहा। पर्याप्त संख्या में लोग थे।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 8:50 am

आज शाम से सील हो जाएंगी उत्तराखंड से लगी ये सीमाएं, कल से 19 अप्रैल तक रहेगा ड्राई डे

सोमवार को सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि प्रदेश के 1729 मतदान केंद्रों में 19 अप्रैल को मतदान होना है। मतदान का समय सुबह सात बजे से लेकर शाम पांच बजे तक रहेगा। मतदान के दृष्टिगत अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को सील करने की कार्यवाही की जाएगी ।

जागरण 16 Apr 2024 8:50 am

संभल में बदायूं के युवक की मौत:बहन की शादी के कार्ड बांटकर लौट रहा था घर, 20 अप्रैल को है शादी, हरियाणा में करता था टेलर का काम

संभल में बहन की शादी के कार्ड बांटकर वापस बाइक से घर लौट रहे भाई की सड़क हादसे में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मौत हो गई। सड़क हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस युवक को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया पुलिस ने युवक के शव को पीएम के लिए भेजा है। सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत होने की पूरी घटना जनपद संभल के थाना बहजोई क्षेत्र के गांव मऊ कठेर की है। जनपद बदायूं के थाना फैजगंज बेहटा के गांव सीसरका निवासी टेलर मनोज 21 वर्षीय हरियाणा में रहकर सिलाई का काम करता है और उसकी बहन की 20 अप्रैल को शादी है, शादी में शामिल होने के लिए वह गांव में आया हुआ है और बीती रात अपनी बहन की शादी के कार्ड पाठ कर रिश्तेदारी से वापस घर के लिए जा रहा था, तभी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायल युवक को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहजोई पहुंची, जहां डॉ. शुभम अग्रवाल ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक युवक के सबको अपने कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया वहीं घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी। परिजन जब सरकारी अस्पताल पहुंचे तो युवक के शव को देखकर विलख पड़े। आपको बता दें कि युवक की मौत की खबर से बहन की शादी की खुशियां मातम में बदल गई। थाना बहजोई इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह पंवार ने बताया कि इस्लाम नगर रोड पर गांव मऊ कादर के निकट बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी थी, शव पीएम को भेजा गया है वहीं परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 8:49 am

सिवनीमालवा में नहर में पैर बंधे मिली लाश की पहचान:इटारसी से लापता था मृतक, हत्या की आशंका

नर्मदापुरम जिले के सिवनीमालवा में सूरजपुर के पास बड़ी नहर में मिली लाश की पहचान हो गई। मृतक की पहचान सनखेड़ा नाका पुरानी इटारसी निवासी अमृतलाल चौरे (45) के रूप में हुई। मृतक 14 अप्रैल की शाम से लापता था। उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजन ने इटारसी थाने में कराई थी। सोमवार शाम को उनकी लाश सूरजपुर के पास बड़ी नहर में मिली। जिसके दोनों पैर बंधे मिले। लाश की सूचना से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही एसडीओपी, थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पानी से बाहर निकला। प्रारंभिक जांच में व्यक्ति की हत्या कर शव को नहर में फेंके जाने का अंदेशा लगाया जा रहा है। हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहने की बात कर रहीं। शव को रात में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रखवा दिया था। पुलिस ने इटारसी, पथरौटा, डोलरिया थाने में व्यक्ति के बारे में पता किया। इटारसी थाने में मृतक के गुमसुदगी का पता चला। जिसके बाद पुलिस ने परिजन से संपर्क किया। सिवनी मालवा टीआई उषा मरावी ने बताया शव को नहर से बाहर निकाल देखा तो उसके दोनों पैर बंधे हुए थे। मृतक की फोटो आसपास के थानों में भी भेजी गई है। इटारसी के अमृतलाल चौरे के रूप में उसकी पहचान हुई। दोनों पैर बंधे मिले है। इस प्रकार से कोई सुसाइड तो नहीं करता है। हत्या की आशंका है। फ़िलहाल पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। हर एंगल पर जांच कर रहे है। टाटा स्काय का काम करता था मृतक पुलिस के मुताबिक मृतक अमृतलाल चौरे परिवार में दो बेटे और पत्नी है। वो इटारसी में टाटा स्काय काम करते थे। पुलिस जांच नें पता कर रहीं हैं कि कहीं उन्हें किसी ने पैर बांधकर तो नहीं फेंका। अगर हत्या हुई है तो क्यों और किस लिए की गई। इसका पुलिस पता लगा रहीं हैं।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 8:47 am

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 7 आरोपी गिरफ्तार:21204 कैश रुपए व ताश के पत्ते बरामद, जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज

बालोतरा जिले की डीएसटी टीम व जसोल पुलिस ने शहर के समदड़ी रोड पर स्थित बिठूजा सीईटीपी प्लांट के पास सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 7 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से 21204 रुपए की नकदी व ताश पत्ते बारामद किए है। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया। जसोल थानाधिकारी चंद्रसिंह ने बताया कि रात को सूचना मिलने पर डीएसटी टीम के साथ सीईटीपी प्लांट बिठूजा के पास सार्वजनिक स्थान पर दबिश देकर ताश के पत्तो पर जुआ खेलते हुए 7 आरापियों को गिरफ्तार किया गया। बिन कोई परमिट व लाइसेंस के ताश के पत्तों पर दाव लगा रहे थे। आरोपी धर्मपुरी पुत्र सांवलपुरी गोस्वामी निवासी शारदा बाल निकेतन के पीछे, खीमाराम पुत्र कपूराराम निवासी संजय कॉलोनी, मुकेश कुमार पुत्र तेजाराम निवासी रतन विहार कॉलोनी बालोतरा, सुभाष पुत्र अशोक निवासी हेमंत कॉलोनी बालोतरा, मुल्तानमल पुत्र गोरधन पालीवाल निवासी एमआई फैक्ट्री के पीछे बालोतरा, रतन पुत्र प्रेमाराम निवासी गांधीपुरा व किशोर पुत्र धनराम निवासी समदड़ी रोड बालोतरा को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 21204 रुपए की राशि व ताश के पत्ते बरामद किए है। आरोपियों के खिलाफ 13 आरपीजीओ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई में हेड कांस्टेबल भंवरलाल, कांस्टेबल प्रेमदान व खींयाराम शामिल रहे।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 8:46 am

हाथरस में कार से बरामद हुई 4 लाख की नगदी:उड़नदस्ता टीम और पुलिस ने की कार्रवाई, नगदी लेकर जा रहे लोग नहीं दिखा पाए दस्तावेज

हाथरस में उड़नदस्ता टीम व थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में चेकिंग के दौरान 4,11,200 रुपए की नगदी बरामद की है। यह नगदी एक कार से बरामद हुई और जिन लोगों के पास यह नगदी मिली वह कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाए। इस नगदी को ट्रेजरी में जमा करने की तैयारी की जा रही थी। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आचार संहिता के पालन हेतु जिले में उड़नदस्ता टीमें पुलिस को साथ लेकर स्थान स्थान पर चेकिंग कर रही हैं। उड़नदस्ता टीम और थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही में अंगसौली बार्डर नगला डुकरिया बम्बा कासगंज वार्डर पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान स्विफ्ट कार को चेकिंग के लिए रोका गया। चेकिंग के दौरान कार में बैठे संजीव जैन पुत्र हरिश्चचन्द्र जैन निवासी 29/260 ए कोतवाली गली काला महल थाना छत्ता जिला आगरा के पास से चार लाख ग्यारह हजार दो सौ रुपये नकद बरामद हुए। नगदी को लेकर नहीं दे सके स्पष्ट जानकारी...बरामद रूपयों के संबंध में से जानकारी करने पर वह कोई स्पष्ट जानकारी नही दे सका और न ही उनके द्वारा कोई वैध प्रपत्र उपलब्ध कराए गए। ऐसे में उड़न दस्ता टीम ने इस नगदी को अपने कब्जे में ले लिया। इसे ट्रेजरी में जमा करने की तैयारी की जा रही थी।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 8:46 am

बलरामपुर के युवक की मुंबई में मौत:निर्माणाधीन भवन की छत गिरने से हुआ हादसा, 20 दिन पहले घर से गया था

बलरामपुर के एक व्यक्ति की मुंबई में निर्माणधीन भवन की छत गिरने से मौत हो गई। जिससे क्षेत्र और परिवार में दुख का माहौल बना हुआ है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मामला बलरामपुर के गैसड़ी ग्राम भदुई के मजरा कधाईडीह का है। जहां के रहने वाले संजय यादव उर्फ माखनलाल की मुंबई महाराष्ट्र में मजदूरी के दौरान निर्माणाधीन भवन की छत ढहने से दबकर मौत हो गई। शव को सोमवार देर रात निजी गांव लाया गया है। सपोर्ट के लिए लगी बल्ली को हटाने के लिए कहा मृतक के पिता रामबचन यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 दिन पहले संजय मुंबई गया था। मुंबई के भायंदर पश्चिम गणेश देवलनगर में रहकर भवन निर्माण हेल्पर का कार्य कर रहा था। पिता ने बताया कि बीते 14 अप्रैल को निर्माण अधीन भवन की दीवार का तोड़ने का कार्य कर रहा था। सुबह करीब 10:00 ठेकेदार आया और दीवार सपोर्ट के लिए लगी बल्ली को हटाने के लिए कहा। पुलिस ने मलबे को हटाकर दबे युवक को बाहर निकाला श्रमिकों ने बल्ली हटाने से मना करते हुए भवन ढहने की आशंका जाहिर की। इस पर ठेकेदार ने खुद बल्ली हटा दी। बल्ली हटते ही भवन का कुछ हिस्सा भरभरा कर ढह गया। जिसके नीचे संजय उर्फ माखनलाल दब गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस स्टेशन में सूचना दी। पुलिस ने मलबे को हटाकर दबे युवक को बाहर निकाला। तब तक संजय की मृत्यु हो गई चुकी थी। मुंबई की स्थानीय पुलिस ने विधि कार्रवाई के बाद अब परिजनों को शव दे दिया है।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 8:46 am

रेवाड़ी में व्यापारी से 50 हजार छीने,VIDEO:​​​​​​​पहले चावल का दाम पूछा, फिर झपट्‌टा मारकर कैश ले गया; लोगों ने पीछा कर दबोचा

हरियाणा में रेवाड़ी शहर के कटला बाजार स्थित एक व्यापारी से सोमवार रात एक बदमाश ने 50 हजार रुपए छीन लिए। व्यापारी दुकान बंद करने से पहले दिनभर की बिक्री के पैसों की गिनती कर रहा था। तभी आरोपी वहां पहुंचा और चावल के दाम पूछने के बाद पैसे छीन कर भाग गया। पूरी वारदात दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। वहीं दूसरी तरफ भीड़ ने आरोपी बदमाश को दबोच लिया। आरोपी की पहचान अटेली निवासी प्रिंस के रूप में हुई है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। परचून की होलसेल दुकान की घटनाशहर के गढ़ी बोलनी रोड स्थित एलीगेंट सोसाइटी निवासी परमजीत सिंह ने कटला बाजार में प्रिंस ट्रेडर्स के नाम से परचून की होलसेल की दुकान की हुई है। परमजीत ने दुकान पर रमेश यादव को बतौर मुंशी रखा हुआ है। रमेश ने बताया कि दुकान मालिक किसी काम से बाहर गए हुए थे, वो सोमवार की रात करीब 8 बजे दुकान बंद करने से पहले दिनभर की कमाई के पैसों की गिनती कर रहा था। इसी बीच एक युवक ‌उनकी दुकान पर पहुंचा और चावल के दाम पूछने के बाद बाहर चला गया। इसके बाद युवक फिर से दुकान के अंदर दाखिल हुआ और अचानक झपट्‌टा मारकर उसके हाथ से 50 हजार रुपए छीनकर ले गया। घटना के बाद उसने शोर मचा दिया। घटना से व्यापारियों में रोषरमेश ने आगे बताया की उस दौरान ज्यादातर व्यापारी मार्केट में ही थे। व्यापारियों ने पीछा कर आरोपी बदमाश को दबोच लिया। साथ ही इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना के बाद भाड़ावास गेट चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर आरोपी बदमाश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वारदात के बाद कटला बाजार के व्यापारियों में काफी रोष हैं, क्योंकि इस बाजार में पहले भी इस तरह की वारदातें हो चुकी हैं।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 8:44 am

पूर्वांचल में ओवैसी-पल्लवी के PDM का असर:4 दलों के मोर्चे में किसकी कितनी ताकत? एक पार्टी से डॉन ब्रजेश लड़ चुका चुनाव

लोकसभा चुनाव-2024 बिगुल बजते ही सभी पार्टियां अपने प्रत्याशियों की घोषणा करने में लगी हुई हैं। इसी बीच कई पार्टियों के घटक दल अपना मोर्चा बनाते नजर आ रहे हैं। ऐसे ही अखिलेश के PDA का साथ छोड़ अपना दल कमेरावादी ने ओवैसी और अन्य दो दलों के साथ PDM मोर्चा बनाया है। यह मोर्चा पूर्वांचल के साथ ही साथ वाराणसी और उसके आस-पास की सीटों पर कितना असरदार होगा? यह कहना मुश्किल है लेकिन इस मोर्चे ने अपने प्रत्याशी घोषित करने शुरू कर दिए हैं। इसी क्रम में PDM यानी पिछड़ा-दलित-मुसलमान मोर्चे ने वाराणसी की सीमा से सटे चंदौली और भदोही लोकसभा सीट पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया। पीएडीएम के दो अन्य घटक दल राष्ट्रीय उदय पार्टी और प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के पदाधिकारियों का इसमें नाम है। PDM की इस लिस्ट में भदोही से प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद्र बिंद को टिकट दिया है। वहीं, चंदौली से जवाहर बिंद को टिकट दिया है जो इस समय भभुआ जेल में कई मामलों में बंद हैं। ऐसे में यह सवाल सबके मन में है कि अपना दल (क), AIMIM, राष्ट्रीय उदय पार्टी और प्रगतिशील मानव समाज पार्टी का मोर्चा PDM पूर्वांचल के साथ ही साथ उत्तर प्रदेश राजनीति को कैसे प्रभावित करेगा? ऐसे में हमने जाना इस नए मोर्चे के घटक दलों के चेहरों और उनके प्रभाव के बारे में जानने की कोशिश की है। PDM मोर्चे का गठन क्यों हुआ ? जबकि पल्लवी पटेल PDA की सहयोगी थीं सपा के साथ कब आईं पल्लवी पटेल विधानसभा चुनाव 2022 के पहले समाजवादी पार्टी और अपना दल (क) के बीच आपसी सहमति से गठबंधन हुआ। इस गठबंधन में सपा ने पल्लवी पटेल को यानी अपना दल (क) को सिराथू विधानसभा सीट दी थी। जिस पर भाजपा ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या को टिकट दिया। कई बड़े बयानों के बीच भारी गहमा-गहमी में वोट पड़ा और काउंटिंग के बाद जो परिणाम आया उसे सभी ने बदलाव की राजनीति बताया। पल्लवी पटेल ने केशव प्रसाद मौर्या को हरा दिया था। इसे लोगों ने गठबंधन की जीत बताया। आखिर क्यों सपा से हुईं अलग साल 2023 से चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हुई तो I.N.D.I.A गठबंधन के घटक दलों में सीटों के बंटवारे को लेकर बवाल शुरू हुआ। आखिर गठबंधन से नीतीश कुमार ने खुद को अलग किया और एक बार फिर एनडीए से गठबंधन कर सरकार बनाई। इधर उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय में जुबानी जंग शुरू हो गई। इसी बीच पल्लवी अपनी पार्टी और अपने भविष्य को लेकर चिंतित हुईं और फरवरी में चंदौली और फिर वाराणसी पहुंची। राहुल गांधी की न्याय यात्रा में वाराणसी में शामिल हुईं। सीटों के बंटवारे पर कुछ नहीं बोला तो सुगबुगाहट शुरू हुई कि पल्लवी कांग्रेस के साथ जा सकती हैं। सीटों के बंटवारे पर हुईं नाराजइधर समाजवादी पार्टी ने खुद को यूपी की बड़ी पार्टी बताते हुए सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा शुरू की और वाराणसी में पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल को प्रत्याशी घोषित कर दिया। इसके बाद में वापस लेकर इस सीट को कांग्रेस को दे दिया। इस गठबंधन में अपने अस्तित्व पर खतरा देख पल्लवी ने सपा से गठबंधन तोड़ लिया। पल्लवी ने बनाया पिछड़ा-दलित-मुस्लिम (PDM) मोर्चाइसके बाद सियासी गलियारे में हलचल मची और पल्लवी और असदुद्दीन ओवैसी से मुलाकात का फोटो वायरल होना शुरू हो गया। इसके बाद 31 मार्च को लखनऊ में अपना दल (क), आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM), प्रगतिशील मनाव समाज पार्टी और राष्ट्र उदय पार्टी को एक साथ लेकर PDM मोर्चे का निर्माण किया। पिछड़ा-दलित-मुसलमान यानी पीडीएम पर पल्लवी ने उसी दिन कहा कि अखिलेश के PDA में मुसलमान नाम नहीं हैं लेकिन हमने उसे स्पष्ट किया है। जारी की 7 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, पूर्वांचल की दो सीटों पर प्रत्याशी घोषित शनिवार 13 अप्रैल को PDM ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी। इसमें 7 नाम हैं। इन सात नामों में प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद बिंद को पूर्वांचल की भदोही लोकसभा और जवाहर बिंद को चंदौली लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है। PDM के घटक दलों के प्रमुखों का राजनीतिक रसूख, क्या AIMIM चीफ ओवैसी हैं बड़ा चेहरा? अपना दल (क) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल और विधायक पल्लवी पटेल के दम पर पार्टी साल 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद रोहनियां विधानसभा से विधायक रहीं अनुप्रिया पटेल अब मिर्जापुर की सांसद हैं। अनुप्रिया रोहनियां सीट पर आशीष पटेल यानी अपने पति को चुनाव लड़ाना चाहती थीं। पर अध्यक्ष और उनकी मां कृष्णा पटेल ने असहमति जताई। आरोप है कि इस चुनाव में अनुप्रिया ने अपनी मां को हारने के लिए प्रचार किया और कृष्णा पटेल हार भी गईं। इसके बाद 2016 में अनुप्रिया ने एक नई पार्टी अपना दल (सोनेलाल) बना ली। इधर, कृष्णा पटेल ने बिखर रहे दल को संभाला जिसमें उनका साथ बेटी पल्लवी पटेल ने दिया। AIMIM के चीफ ओवैसी का अच्छा-खासा रसूख, मुस्लिमों में हीरो वाली छवि PDM मोर्चे के सहयोगी दल आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद से सांसद हैं। AIMIM असल में मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन से जन्मी है जो 1927 में ब्रिटिश भारत के हैदराबाद स्टेट में स्थापित हुई थी। असद्दुदीन ओवैसी और उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी यूथ आइकॉन माने जाते हैं। उत्तर प्रदेश की मुस्लिम बहुल सीटों पर इनका वर्चस्व माना जाता है पर कभी ये किसी भी सीट पर जीत दर्ज करने में कामयाब नहीं हुए। यहां तक की तेलंगाना राज्य में जहां इनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है, वहां इनके सिर्फ 7 विधायक हैं। मुस्लिम युवा इनमें भले ही हीरो वाली छवि से देखते हैं पर इनकी यह छवि वोट में तब्दील होती नहीं दिखी। राष्ट्र उदय पार्टी के बाबू राम पाल अध्यक्ष, चुनाव चिह्न ट्रक राष्ट्र उदय पार्टी का पुनः गठन साल 2021 में किया गया। इसका गठन बाबू राम पाल ने साल 2019 में किया था। वाराणसी के सेवापुर के गेसहूपुर के रहने वाले बाबू राम पाल हाईस्कूल पास हैं और आज तक कोई भी चुनाव नहीं लड़े हैं। उन्होंने दैनिक भास्कर को फोन पर बताया कि समाजसेवा से काम शुरू किया था लेकिन साल 2018 में अपने गड़ेरिया समाज की सेवा के लिए शोषित समाज पार्टी के साथ आया पर हमारा कोई फायदा नहीं दिखा तो हमने 2019 में एक पार्टी बना ली। साल 2022 में हमने भागीदारी संकल्प मोर्चा के साथ आकर चुनाव में भागीदारी सीटों के बंटवारे को लेकर बात नहीं बनी तो हमने गठबंधन खत्म कर 22 सीटों पर परचा भरा जिसमें से 8 पर हमारे कैंडिडेट ने लड़ाई लड़ी। राष्ट्र उदय पार्टी बाबूराम पाल के इर्द-गिर्द ही मौजूद है। प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के अध्यक्ष राजनीति के 'प्रेमचंद' साल 2023 तक जिस पार्टी के भाजपा के साथ लोकसभा चुनाव में जाने के कयास लगाए जा रहे थे। उस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद बिंद ने पीडीएम से हाथ मिला लिया। प्रेमचंद बिंद और उनकी पार्टी का रसूख इसी से लगाया जा सकता है कि बाहुबली बृजेश सिंह और यूपी के पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर राकेश धर त्रिपाठी उनकी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ चुके हैं। बिंद का मजबूत संगठन प्रयागराज, भदोही, जौनपुर, चंदौली, मिर्जापुर और वाराणसी जिलों में है। इन जिलों के कुछ हिस्सों में बिंद, निषाद वोटरों पर अपनी पार्टी का अच्छा नियंत्रण मानते हैं। बृजेश सिंह ने 2012 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इसके टिकट पर सैयदराजा निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ा था। पॉलिटिकल एक्सपर्ट डॉ आरपी पाठक ने PDM के इफेक्ट और इम्पैक्ट पर की बात पूर्वांचल की राजनीति और PDM के गठन से राजनीतिक गलियारे में हलचल मची हुई है। ऐसे में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पॉलिटिकल एक्सपर्ट डॉ. आरपी पाठक से बात की। उन्होंने विस्तार से इस मोर्चे और इसमें समाहित पार्टियों के इंपैक्ट पर बात की... कांग्रेस-सपा-राजद के प्रत्याशियों को हारने के लिए बना है मोर्चा डॉ. आरपी पाठक ने बताया कि पूर्वांचल की राजनीति में वोट के लिए मतदाताओं की जो मानसिक सोच है वो कमोबेश स्थिर हो चुकी है। मतदाताओं का ज्यादातर झुकाव भाजपा और कांग्रेस गठबंधन की तरफ हैं। ये जो नया मोर्चा बना है PDM इसमें मौजूद पार्टियां सिर्फ वोट काटेगी और इसका सीधा फायदा भाजपा को मिलेगा। एक बात क्लियर है कि ये चुनाव जितने के लिए नहीं बल्कि कांग्रेस-सपा-राजद का वोट काटने और उन्हें हारने के लिए यह मोर्चा बना है। ये मोर्चा इतना वोट पाएगा की भाजपा को फायदा पहुंचाएगा डॉ. आरपी पाठक ने बताया कि ये हो सकता है कि इक्का-दुक्का सीटें वे पा जाएं लेकिन उसका कोई फायदा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि पीडीए जो अखिलेश ने बनाया है वह फायदा पहुंचाएगा क्योंकि कांग्रेस का जनाधार खत्म हो गया है। उन्होंने कहा कि अब जातिगत समीकरण भारतीय राजनीति में मेन फैक्टर है और रजनी कोठारी ने पहले ही इस बात को बता दिया था। उन्होंने एक बात और कही कि मुख्यधारा यानी कांग्रेस, राजद और सपा को ही MY फैक्टर का वोट जाएगा। PDM मोर्चा के प्रत्याशी हर जगह फायदा पहुंचाएंगे भाजपा को। पल्लवी और असदुद्दीन का कोई खास प्रभाव नहींवहीं जब उनसे पूछा गया कि अपना दल (क) की पल्लवी पटेल और AIMIM असदुद्दीन ओवैसी बड़े चेहरे हैं। इन दोनों का क्या इंपैक्ट होने वाला है। तो डॉ आरपी पाठक ने बताया कि इन दोनों का कोई खास इम्पैक्ट नहीं है क्योंकि आप को याद होगा कि सिराथू से पल्लवी पटेल सपा के गठबंधन के साथ ही जीती थीं। मतदाता जो हैं वो भाजपा और सपा के साथ हैं। इसके अलावा अपना दल के जो कोर वोट हैं वो भी अनुप्रिया के साथ हैं। AIMIM का नहीं अंसारी परिवार का है आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर में प्रभावडॉ. आरपी सिंह ने कहा कि इनका कोई इम्पैक्ट नहीं होगा क्योंकि इस एरिया में मुख्तार अंसारी का खासा प्रभाव था और उनके भाई अफजाल अंसारी स्वयं चुनाव लड़ रहे हैं। उस परिवार का इन सीटों पर रसूख है। अगर बात करें AIMIM की तो वह वोट कटवा है। अफजाल चाहते हैं कि सपा का गठबंधन जीते और इसके लिए रणनीति बन रही है। पूर्वांचल की 12 लोकसभा सीटों पर इन दलों की भागीदारी और इनके वोट बैंक पूर्वांचल में बलिया, घोसी, आजमगढ़, लालगंज, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही, मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर दलितों, पिछड़ों और मुस्लिमों का आंकड़ा अलग-अलग है। बलिया, घोसी, आजमगढ़ और गाजीपुर सहित जौनपुर में पिछड़ों और मुसलमानों का मत अधिक है। पर इन सीटों पर PDM ने अपने उम्मीदवार ही पिछले दो चुनाव में खड़े नहीं किए। आइए ग्राफिक्स स्लाइड से जानते 12 सीटों पर PDM का दम... 1 - वाराणसी, चंदौली, जौनपुर और मछलीशहर लोकसभा सीट का हाल... 2 - मिर्जापुर, भदोही और राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट का हाल... 3 - आजमगढ़ और लालगंज लोकसभा सीट पर मतदाताओं की स्थिति और जातिगत समीकरण 4 - बलिया और घोसी लोकसभा सीट पर मुस्लिम मतदाताओं का रुझान 5 - गाजीपुर में बने हैं मुस्लिम सांसद पर AIMIM ने आज तक नहीं खड़ा किया अपना प्रत्याशी

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 8:44 am

सटोरिए से रिश्वत मांगने वाला हेड कॉन्स्टेबल सस्पेंड:आरोपी को बचाने के लिए मांगे थे 3 लाख रुपए, शिकायत मिलते ही SP ने लिया एक्शन

दुर्ग पुलिस और एंटी क्राइम यूनिट की शाखा पर उन्हीं के एक हेड कॉन्स्टेबल ने दाग लगा दिया। एसपी के निर्देश पर टीम ने 3 आईपीएल सट्टा खिलाने वाले आरोपियों को पकड़ा, लेकिन दुर्ग पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल हरीश चौधरी ने आरोपियों को छोड़ने के लिए 3 लाख रुपए की मांग कर डाली। एसपी जितेंद्र शुक्ला को इसकी जानकारी हुई, तो उन्होंने हेड कॉन्स्टेबल हरीश चौधरी को सस्पेंड कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, क्राइम टीम ने शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात दुर्ग के पद्मनाभपुर क्षेत्र से 3 आरोपियों मृत्युंजय चंद्राकर, मनीष लेगवानी और चिरंजीवी भाटी को आईपीएल मैच पर सट्टा खिलवाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। पुलिस ने 2 आरोपियों मृत्युंजय चंद्राकर और चिरंजीवी भाटी को पद्मानभपुर थाना क्षेत्र और एक आरोपी मनीष लेगवानी को रायपुर के फार्म हाउस में दबिश देकर गिरफ्तार किया था। इनके पास से पुलिस ने 20 हजार रुपए नगद और लाखों की सट्टा पट्टी जब्त की थी। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) ने आरोपियों को पकड़कर आगे की कार्रवाई के लिए उन्हें पद्मनाभपुर पुलिस के हवाले कर दिया। यहां मामले की विवेचना की जिम्मेदारी वहां के हवलदार हरीश चौधरी को दी गई। हरीश ने मामले में बड़ी पार्टी फंसने का फायदा उठाने की कोशिश की। उसने आरोपियों को बचाने के 3 लाख रुपए की मांग कर डाली। शिकायत मिलते ही एसपी ने लिया ऐक्शन दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि उनके पास शिकायत आई थी हेड कांस्टेबल 166 हरीश चंद्र चौधरी ने आईपीएल सट्टा खिलवाते हुए पकड़े गए आरोपियों से पैसे की मांगी है। इसलिए उसे सस्पेंड करते हुए पुलिस लाइन में अटैच किया गया है।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 8:43 am

बसपा ने 11 प्रत्याशियों का ऐलान किया:डिंपल यादव के खिलाफ मैनपुरी से उम्मीदवार बदला, अब शिव प्रसाद यादव को उतारा

बसपा की 5वीं लिस्ट आ गई है। इसमें 11 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। मैनपुरी से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के खिलाफ उम्मीदवार को बदल दिया है। गुलशन देव शाक्य का टिकट काटकर शिव प्रसाद यादव को चुनावी मैदान में उतारा है। यहां से भाजपा ने योगी सरकार में मंत्री जयवीर सिंह को टिकट दिया है। वाराणसी से पीएम मोदी के सामने अतहर जमाल लारी को टिकट दिया है। जौनपुर से धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है। यहां से भाजपा ने दयाशंकर सिंह और सपा ने बाबू सिंह कुशवाहा को टिकट दिया है। बलिया से भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर के सामने लल्लन सिंह यादव को टिकट दिया है। मेनका गांधी के सामने उदराज वर्मा को उतारागाजीपुर से डॉ. उमेश कुमार सिंह को उतारा है। यहां से सपा ने अफजाल अंसारी और भाजपा ने पासनाथ राय को टिकट दिया है। डुमरियागंज से भाजपा प्रत्याशी जगदंबिका पाल के सामने ख्वाजा समसुद्दीन को टिकट दिया है। सुल्तानपुर से उदराज वर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है। यहां से भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी हैं। फर्रुखाबाद से भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत के सामने क्रान्ति पांडेय को उतारा है। बांदा से मुकेश द्विवेदी को टिकट दिया है। यहां भाजपा ने आरके सिंह पटेल और सपा शिवशंकर सिंह पटेल को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा बरेली से छोटेलाल गंगवार को चुनावी मैदान में उतारा है। यहां से भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार हैं। 2 ठाकुर, 2 ब्राह्मण, 3 मुस्लिम चेहरेइस लिस्ट में बसपा की सोशल इंजीनियरिंग नजर आई है। 2 ब्राह्मण, 2 ठाकुर, 3 मुस्लिम और 4 OBC के प्रत्याशी को टिकट दिया है। बसपा ने अब तक 56 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। इससे पहले 4 लिस्ट में 45 प्रत्याशियों को ऐलान किया था। पहली लिस्ट में 16 में 7 मुस्लिम चेहरे पश्चिमी यूपी की ज्यादातर सीटें मुस्लिम बाहुल्य हैं। इसलिए, मायावती ने 16 सीटों पर 7 मुस्लिम चेहरे उतारे हैं। 2019 की बात की जाए, तो इन 16 सीटों में तब भी बसपा-सपा-रालोद गठबंधन ने 7 मुस्लिम प्रत्याशी उतारे थे। इनमें बसपा की टिकट पर 4 मुस्लिम कैंडिडेट थे। मुरादाबाद और सहारनपुर जिले में 55 फीसदी मुस्लिम वोटर्स हैं। वहीं, रामपुर में 60 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं। इसी तरह संभल में 77.67%, अमरोहा में 40.78%, पीलीभीत में 25% मुस्लिम आबादी है। बसपा की दूसरी लिस्ट में एक भी मुस्लिम चेहरा नहीं था। इसमें 4 एससी, 2 ब्राह्मण और 3 प्रत्याशी हैं। कानपुर और इससे लगी अकबरपुर लोकसभा सीट से टिकट का ऐलान किया गया। बसपा ने पहली लिस्ट जारी करने के पांच घंटे बाद ही दूसरी लिस्ट का ऐलान किया था। 12 प्रत्याशियों में 3 ब्राह्मण, 3 अनुसूचित जाति, 2 मुस्लिम, 1 ठाकुर, 1 खत्री, 2 OBC हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में इन 12 सीटों में से 10 पर गठबंधन के तहत सपा ने प्रत्याशी उतारे थे। बसपा ने सिर्फ मोहनलालगंज और अलीगढ़ से प्रत्याशी उतारा था। मोहनलालगंज से सीएल वर्मा और अलीगढ़ से अजीत बालियान को टिकट दिया था। इस बार दोनों का टिकट काट दिया है। चौथी लिस्ट में 3 ब्राह्मण, 3 OBC और 2 मुस्लिम चौथी लिस्ट में 9 प्रत्याशियों का ऐलान किया गया था। इस लिस्ट में बसपा की सोशल इंजीनियरिंग नजर आई थी। लिस्ट में 3 ब्राह्मण, 3 OBC, 2 मुस्लिम और 1 एससी वर्ग के प्रत्याशी हैं। 3 लोकसभा में घटा बसपा का वोट शेयर, विधानसभा में 12% पहुंचायूपी में बसपा का वोट शेयर 3 लोकसभा चुनाव से लगातार घट रहा है। 2009 लोकसभा में बसपा को 27.4% वोट मिला। 2014 में यह घटकर 19.8% पर पहुंच गया। 2019 में सपा-रालोद से गठबंधन के बावजूद बसपा को 19.4% वोट मिला। इसके अलावा, 2022 में हुए विधानसभा चुनावों में बसपा को तगड़ा झटका लगा था। बसपा का वोट शेयर घटकर 12.8% पर पहुंच गया था। इस वजह से विधानसभा की 403 सीटों में बसपा महज एक सीट पर जीत दर्ज कर पाई थी। 1993 के चुनाव के बाद से बसपा का वोट शेयर का यह सबसे कम आंकड़ा रहा है। 1993 से 2022 के बीच हुए चुनावों में कभी भी बसपा का वोट शेयर 19% से कम नहीं रहा है।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 8:42 am

EVM के खिलाफ लड़ने वाले महमूद प्राचा का इंटरव्यू:बोले-वोट का हक छीनने की कोशिश हो रही, दलित-मुस्लिमों को करोड़पति बनाऊंगा, रामपुर में निर्दलीय लड़ रहे

आज ईवीएम के जरिए फर्जी तरीके से 20 प्रतिशत वोट लेने की साजिश हो रही है। मैं ईवीएम के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा हूं। जनता को कीमती वोट देने से पहले उम्मीदवारों से पूछना चाहिए कि उन्होंने पहले क्या किया? वह हैं क्या? भाजपा के कार्यकर्ता रामपुर में जनता से उगाही कर रहे हैं। भाजपा की रंगदारी प्रथा खत्म कराने के लिए मैंने एफआईआर कराई। चुनाव आयोग की ईवीएम की धांधली एक्सपोज कराई। मेरा मुकाबला भाजपा के घनश्याम सिंह लोधी ​से है।​​​​​​ ये कहना है रामपुर के निर्दलीय उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता महमूद प्राचा का। महमूद प्राचा ​​​​रामपुर में गली-गली में जाकर अपने लिए वोट मांग रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार के पास​ दलितों और मुस्लिमों के लिए ऐसा प्लान है जो उन्हें उन्हें करोड़पति बना सकता है लेकिन सरकारें इस योजना को छिपाए रहती हैं। महमूद प्राचा से भास्कर रिपोर्टर ने खास बातचीत की। पढ़िए पूरा इंटरव्यू। सवाल: लोग महमूद प्राचा को वोट क्यों देंगे? जवाब- लोग मुझे वोट क्यों दें, इससे ज्यादा जरूरी है किसी भी कैंडिडेट को वोट क्यों दें। लोग पहले यहां के सांसद से पूछें कि उन्होंने जनता के लिए किया क्या है? आगे क्या करने वाले हैं? लोग मुझे चुनेंगे तो उन्हें मालिक बनाकर रखूंगा,खुद नौकर की तरह रहूंगा। बाबा साहब के संविधान में जनता ही मालिक है, ये प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री या अफसर जनता का नौकर है सेवक है। यही फर्क मैं दूर करूंगा।​​​​​ सवाल: सांसद बने तो रामपुर के लिए क्या करेंगे जवाब: मैं सुप्रीम कोर्ट का वकील हूं। संविधान की रक्षा के लिए मिशन सेव कांस्टीट्यूशन संस्था चलाता हूं। मैं हर वर्ग के मजलूम, कमजोरों की आवाज उठाने में ताकत लगाता आया हूं,रामपुर के लोगों के लिए भी करूंगा। अगर आग भी कोई रामपुर के किसी निर्दो​​​​​​ष पर अंगुली भी रख दे तो मैं समझूंगा कि उसने मेरे ऊपर अंगुली रखी है, उसे कानून से दंड दिलवाउंगा। रामपुर में रहने के लिए, जनता की सेवा के लिए अपना घर भी यहीं बनवा रहा हूं। अगर जनता समस्या के लिए फोन करके बताए तो यह मेरा फेलियर होगा। जनता का नौकर हाथ बांधकर जनता की सेवा में करेगा। सवाल: भाजपा प्रत्याशी को कैसे हराएंगे? जवाब: अपना कीमती वोट देने से पहले उम्मीदवारों से पूछना चाहिए कि उन्होंने कितनी नौकरियों दिलाई? कितनी इंडस्ट्री यहां लाए? भाजपा प्रत्याशी घन श्याम सिंह लोधी की पार्टी के कार्यकर्ता जनता से उगाही कर रहे हैं। एक कार्यकर्ता को तो मैंने ही पकड़वाया है, तब उसे पार्टी ने बाहर किया। ये रंगदारी प्रथा जनता खत्म कराना चाहती है। इसके लिए जनता भाजपा को हराएगी। हमें चुनेगी। सवाल: रामपुर के मुस्लिमों और दलितों के लिए क्या करेंगे? जवाब- तीन बड़े काम करूंगा। सबसे पहले देश का संविधान बचाने की लड़ाई लड़ूंगा, क्योंकि अगर संविधान बचा लिया तो देश बचेगा। अडानी, अंबानी और लुलु 25 लाख करोड़ बैंकों का चुरा चुके हैं, वह सब वापस आएगा। इससे पूरा देश खुशहाल होगा। एससी एसटी प्लान के तहत हर दलित वर्ग करोड़पति हो सकता है, लेकिन सरकारें यह करना नहीं चाहती। इस वर्ग के अकाउंट में यह रुपया लाया जाएगा, ताकि वह करोड़ पति बन सकें। सिर्फ वक्फ संपत्तियों की संपदा से ही मुस्लिमों का उत्थान हो सकता है, हर परिवार करोड़पति बन सकता है। सवाल: रामपुर में कौन से मुद्दे हैं जो हल नहीं हुए जवाब: शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के हिसाब से जिले में हाल बुरा है, जबकि यहां के लोगों अत्यधिक क्षमता है। यह किसी ने अभी नहीं देखी है। यहां की क्षमता पूरे देश की संपत्ति साबित हो सकती है। रामपुर पूरे देश की इकोनॉमी को बड़ा सहयोग दे सकता है। सवाल: बुलडोजर पॉलिटिक्स पर क्या कहेंगे? जवाब: जब किसी को घर, नौकरी, सहायता नहीं दे सकते तो किसी का घर उजाड़ना भी नहीं चाहिए। ऐसे कानून और संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, जो अपराध है। यह अपराध सीएम योगी ने गुजरात और इसराइल मॉडल से सीखा है, जो नहीं करना चाहिए। सवाल: राम मंदिर, सीएए और एनआरसी से क्या भाजपा चुनाव जीत लेगी? जवाब: राम मंदिर, सीएए और एनआरसी जैसे मुद्दे चल नहीं रहे हैं, इसीलिए ईवीएम लाए हैं। ईवीएम से 20 प्रतिशत वोट चोरी किया जा रहा है।हमारे पड़ोसी देशों से संबंध खराब हो रहे हैं। सारी दुनिया में पेट्रोल के दाम कम हैं, जबकि यहां ज्यादा हैं। ये लोग इन मुद्दों से ध्यान भटका रहे हैं।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 8:41 am

हिंदू महासभा ने वाराणसी से प्रत्याशी हटाया:कहा-पीएम मोदी का सम्मान करते हैं; महामंडलेश्वर हिमांगी सखी लड़ेंगी निर्दलीय चुनाव

अखिल भारत हिंदू महासभा की तरफ से चुनाव लड़ने का दावा करने वाली पहली किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी का नाम महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने वापस ले लिया है। उन्होंने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दी। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में उठाया गया कदम है। वहीं, इस मामले में महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने कहा कि हम किन्नरों के हक के लिए निर्दलीय चुनाव वाराणसी से लड़ेंगे। सबसे पहले जानते हैं स्वामी चक्रपाणि ने क्या कहा.... ​​​​​​एक वीडियो जारी करते हुए अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिनके रहते धारा 370 समाप्त हुआ। श्री राम मंदिर बना तो यह हम सबका कर्तव्य है कि सभी राजनीतिक पार्टियों को वैचारिक मतभेद होते हुए भी अपने प्रत्याशी को वापस लेने चाहिए। हमने‌ वाराणसी से अपने प्रत्याशी किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी का नाम वापस लेने का निर्माण लिया है। यह पीएम मोदी के देश हित में किए गए कार्यों के लिए उनके प्रति सम्मान है। बिना शर्त प्रधानमंत्री का करना चाहिए समर्थन: स्वामी चक्रपाणि ​​​​स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा कि श्री राम मंदिर मामले में हम मुख्य पक्षकार थे लेकिन हमें राम मंदिर ट्रस्ट में नहीं रखा गया। न ही हमें निमंत्रण दिया गया। हमें बहुत अपार कष्ट हुआ लेकिन उसके बावजूद भी जब बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान की आती है तो यह सब शिकायतें बहुत छोटी हो जाती हैं। हमारा कर्तव्य है की छोटी-मोटी बातों को भूल कर बिना शर्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ और समर्थन दिया जाए। यही वजह है कि हमने प्रत्याशी हटाने का निर्णय लिया है। आइए अब जानते हैं इसपर किन्नर महामंडलेश्वर ने क्या दिया जवाब स्वामी चक्रपाणि के वीडियो सामने आने के बाद जब किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी से उनके विचार पूछे गए तो उन्होंने भारतीय निर्वाचन आयोग सचिवालय का एक लेटर भेजते हुए कहा कि वह अपने प्रत्याशी नहीं उतार सकते क्योंकि चुनाव में कर चुके हैं। लेकिन हम वाराणसी से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे की तैयारी कर रहे हैं।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 8:39 am

हापुड़ में 26 अप्रैल को होगा मतदान:825 बस और कार का होगा अधिग्रहण, चुनाव में वाहन लगने से बारातियों को होगी दिक्कत

हापुड़ जिले की तीन विधानसभा सीट के मतदाता 3 लोकसभा के लिए 26 अप्रैल को मतदान करेंगे। मतदान संपन्न कराने में 825 वाहनों का प्रयोग किया जाएगा। इन वाहनों का अधिग्रहण करने के लिए उप संभागीय परिवहन विभाग ने पुलिस के माध्यम से वाहन स्वामियों को पत्र भेजा है। अगर कोई वाहन स्वामी वाहन उपलब्ध कराने में आनाकानी करता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। 1048 बूथ पर होगा मतदानहापुड़ जिले के 11 लाख 52 हजार 662 मतदाता आगामी 26 अप्रैल को तीन लोकसभी सीटों के लिए मतदान करेंगे। जनपद के 1048 बूथों पर मतदान कराया जाएगा। मतदेय स्थलों तक पोलिंग पार्टियों को पहुंचाने के लिए भारी वाहनों का प्रयोग किया जाएगा, इसलिए 325 भारी वाहनों का अधिग्रहण किया जाएगा। इसमें बस-ट्रक आदि वाहन रहेंगे। इसके अलावा मतदेय स्थलों पर निगरानी रखने के लिए जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात होंगे, इनके लिए हल्के वाहनों का प्रयोग किया जाएगा। इसलिए 500 हल्के वाहनों को भी अधिग्रहित किया जाएगा। उप संभागीय परिवहन विभाग ने कुल 825 वाहन स्वामियों को पुलिस के माध्यम से नोटिस भेजा है। इसमें हल्के वाहनों को 22 अप्रैल को पुलिस लाइन और भारी वाहनों को 23 अप्रैल को गढ़ रोड स्थित नवीन मंडी बुलाया गया है। अगर कोई भी वाहन स्वामी वाहन के अधिग्रहण में आनाकानी करता है तो उसके खिलाफ संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। चुनाव में लगे वाहन, बारातियों को होगी दिक्कत14 अप्रैल से सहलग शुरू हो चुका है। विवाह के शुभ मुहूर्त अप्रैल में 18 से 28 तारीख तक हैं। वहीं लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल और दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है। 18 और 19 अप्रैल के बाद 25, 26 अप्रैल को ज्यादा विवाह समारोह हैं। मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियों को लाने-ले जाने के लिए बसों की आवश्यकता भी पड़ती है। इसके चलते लोगों को चुनाव के बीच में विवाह समारोह के लिए निजी बस आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रही है। इसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 8:37 am

100 किमी का रोड शो कर नामांकन दाखिल करेंगे सिंधिया:सीएम मोहन यादव, एक्स सीएम शिवराज और वीडी शर्मा रहेंगे साथ, करेंगे चुनावी सभा

ज्योतिरादित्य सिंधिया आज भाजपा की ओर से पहली बार बतौर भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल करने वाले हैं। आज सिंधिया गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल करने के लिए 100 किलोमीटर दूर गुना से अपना रोड शो करेंगे। वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ सुबह 9:30 बजे गुना के हनुमान मंदिर टेकरी सरकार के दर्शन करने के बाद रोड शो की शुरुआत करेंगे। उनके साथ CM मोहन यादव, पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद सिंधिया म्याना, बदरवास, लुकवासा, कोलारस होते हुए गुना बायपास पहुंचेंगे। खुली जीप में सवार होकर नामांकन दाखिल करने पहुंचेंगे सिंधिया शिवपुरी शहर के गुना-बायपास से सिंधिया एक खुली जीप में सवार होंगे। यहां भी उनके साथ CM मोहन यादव, पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी खुली जीप में सवार रहेंगे। यहां से सिंधिया झांसी तिराहा, गुरुद्वारा, माधव चौक, गांधी चौक, कोर्ट रोड़, अस्पताल चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर के पास रुकेगा। यहां से सिंधिया नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे। इसके बाद कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल कर पोलोग्राउंड विशाल जन सभा को संबोधित करेंगे। छटवीं बार भरेंगे नामांकन ज्योतिरादित्य सिंधिया 2024 लोकसभा चुनाव के लिए छटवीं बार अपना नामांकन भाजपा की ओर से दाखिल करेंगे। इससे पहले वह पांच बार नामांकन कांग्रेस की ओर से दाखिल कर चुके हैं। सिंधिया ने अब तक 2002, 2004, 2009, 2014, 2019 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस की ओर से लड़ चुके है। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉ केपी यादव से हारने के बाद उन्होंने भाजपा की सदस्यता ले ली थी और राज्य सभा से सांसद बनकर पीएम नरेंद्र मोदी के मंत्री मंडल में केंद्रीय मंत्री बने। इससे पहले सिंधिया कांग्रेस की मनमोहन की सरकार में भी दो बार मंत्री रह चुके है।

दैनिक भास्कर 16 Apr 2024 8:34 am