शहर के 60 बच्चे डायरिया से पीड़ित:सीएमएचओ बोले- अलग-अलग जगहों से मरीज आए हैं

शहर के 60 बच्चे और 15 से अधिक महिला, पुरुष डायरिया से पीड़ित हो गए हैं। इनमें बैरी मैदान, इतवारा, नागझिरी, खैराती बाजार और शहर के अन्य वार्ड के मरीज शामिल हैं। सभी का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि शहर के चार वार्ड से यह मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मटमैला पानी और दूषित खाद्य सामग्री के सेवन से ऐसा होना संभावित है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मरीजों के सैंपल लिए हैं। रेंडमली 6 स्टूल सेम्पल्स इंदौर भेजे गए हैं। इंदौर में पानी के सेम्पल्स की जांच पीएचई विभाग करेगा। जांच रिपोर्ट के बाद पता चलेगा कि डायरिया का कारण क्या है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश सिसौदिया ने बताया स्वास्थ्य विभाग की टीम 4 प्रभावित वार्ड में डोर टू डोर सर्वे करेगी। ओआरएस, एंटी डायरियल टेबलेट, क्लोरीन की गोली बांटी जाएगी। घर घर जाकर लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। जिला एपिडिमोलॉजिस्ट रविंद्र सिंह राजपूत ने बताया डायरिया के लिए दूधित जल और सड़ी गली खाद्य सामग्री होती है। इन्फेक्शन का सोर्स पता कर नगर निगम के समन्वय से जल्द डायरिया नियंत्रण में होगा। चिंता की बात नहीं, मौसम में ऐसा होता है सीएमएचओ डॉ. राजेश सिसौदिया ने बताया एक ही जगह डायरिया नहीं हुआ है। अलग-अलग जगह से मरीज आए हैं। उनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। कल और नगर निगम से जहां पानी की समस्या है वहां दिखवाएंगे।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 9:55 pm

युवक के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज:पत्नी ने पति पर साथ न रखने का भी आरोप लगाया

भांडेर थाना पुलिस ने गुरुवार शाम एक महिला की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि शादी के कुछ समय के बाद पति उसे साथ नहीं रखता है। इस के अलावा उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करता है। पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, अकबरपुर मोहल्ला निवासी 25 वर्षीय महिला नीतू वर्मा ने शिकायत दर्ज कराई है की। उसकी शादी लोधीपुरा गांव निवासी राहुल वर्मा पिता रामसहाय वर्मा के साथ 27 नवंबर 2020 को हिन्दू रीति रिवाज के साथ हुई थी। महिला के पिता ने शादी में लगभग 4 लाख रुपए खर्च किए थे। शादी के बाद जब महिला ससुराल पहुंची तो कुछ दिन बाद आरोपी पति हैदराबाद रहने चला गया। इसके बाद उसने महिला से फोन पर भी बात करना बंद कर दिया। महिला का पिता रिश्तेदारों के साथ बेटी के ससुराल पहुंचा लेकिन कुछ बात नहीं बनी। वही आरोपी महिला का कम दहेज के लिए ताना भी मरता था। इस के अलावा आरोपी महिला को मानसिक रूप से प्रताड़ित भी करता था। पुलिस ने आरोपी पति पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर लिया है।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 9:53 pm

मतदान दल अधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न:प्रशिक्षणार्थियों ने डाक मतपत्र के लिए फार्म भरकर जमा किए

लोकसभा मतदान संपन्न कराए जाने के लिए मतदान दल अधिकारियों व अन्‍य सहायक अधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम कुशाभाउ ठाकरे ऑडिटोरियम व शासकीय महाविद्यालय मंदसौर में प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में आए सभी प्रशिक्षणार्थियों ने डाक मतपत्र के लिए फॉर्म भरकर जमा किए। प्रशिक्षण में मास्‍टर ट्रेनर ने प्रशिक्षणार्थियों को कहा कि प्रशिक्षण को गंभीरता से लेकर व अपनी सभी शंका का निवारण करें। मन में कोई शंका या संकोच न रखें। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदान दल कर्मियों को निर्वाचन आयोग की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देशों के आवश्यक महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण में मतदान दल कर्मियों को मॉक पोल व वास्तविक मतदान के समय की जाने वाली प्रक्रिया, मतदान दलों को मतदान सामग्री प्राप्त करने, मतदान केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था, मतदाता की पहचान का सत्यापन, अमिट स्याही लगाने व मतदान की गोपनीयता की जानकारी सहित अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्रों की प्रविष्टि, संबंधित लिफाफों, मतों की गिनती, मतदान समाप्ति के पश्चात ईवीएम एवं मतदाता रजिस्टर के मतों का मिलान, ईवीएम सीलिंग के बारे में विस्‍तार से अवगत कराया गया ।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 9:48 pm

MCU Bhopal: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विवि की दो नियुक्तियां निरस्त, रीडर संजय द्विवेदी और पवित्र श्रीवास्तव को झटका

मप्र हाईकोर्ट ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में पदस्थ रीडर संजय द्विवेदी और पवित्र श्रीवास्तव की नियुक्ति को नियम विरुद्ध पाते हुए निरस्त कर दिया। पद पर भर्ती के लिए नए सिरे से विज्ञापन जारी कर साक्षात्कार आयोजित करने के निर्देश।

दैनिक जागरण 25 Apr 2024 9:48 pm

BJP ने रात में बुलाई चुनाव समिति की बैठक:सीएम बोले- चाहे किसी पार्टी को वोट दें, लेकिन मतदान जरूर करें

26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश में 6 सीटों के लिए चुनाव होना है। वोटिंग में मतदान प्रतिशत बढ़ाने, कमजोर बूथों पर विशेष निगरानी करने जैसे मुद्दों पर चर्चा के लिए बीजेपी ऑफिस में गुरुवार रात प्रदेश चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई। रात करीब 8 बजे सीएम डॉ. मोहन यादव प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे। बैठक में सीएम ने कहा- वोट किसी भी पार्टी को करें, लेकिन मतदान जरूर करें। बैठक में प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक हेमंत खंडेलवाल, विनोद गोटिया, भगवानदास सबनानी के अलावा बीजेपी पदाधिकारियों के साथ सीएम ने चर्चा की। सीएम डॉ. यादव ने कहा- मतदान लोकतंत्र के लिए पावन कार्य है। सीएम ने अपना वोट डालने की अपील की। CM ने कहा- बैठक में चुनाव का आंकलन किया गया। एक तरह से मंथन हुआ है। कल के बाद दो चरण और बाकी हैं। बाकी की सीटों का आंकलन कर विस्तार से बात की है। पहले चरण में बीजेपी को अच्छे वोट मिलेसीएम ने कहा- बीता समय बहुत गर्मी का समय भी था। शादियां भी थीं। बाकी कामों की वजह से एक तरह से व्यस्तता वाला समय भी था, लेकिन उसके बावजूद भी कार्यकर्ताओं ने चुनाव लड़ा। बहुत दम से हमें, हमारी अपनी रणनीति का लाभ मिला। हम सबने मिलकर काम किया। बड़े पैमाने पर भाजपा के पक्ष में लोगों ने वोट दिया है।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 9:47 pm

मैनपुरी में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत:परिजन बोले- दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे, कुछ दिन पहले घर से निकाल दिया था

मैनपुरी में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उनकी बेटी की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। मायके पक्ष के अनुसार उनकी बेटी की कोर्ट मैरिज से शादी हुई थी। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमॉर्टम हाउस पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों में चीख-पुकार मची हुई है। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के नगला पड़रिया का है। पोस्टमॉर्टम हाउस पर पहुंचे विवाहिता के पिता राजेश कुमार आरोप लगाते हुए बताया उन्होंने अपनी बेटी करिश्मा की शादी नगला पड़रिया के रहने वाले राजा पुत्र कैलाश के साथ बीते 28 मार्च को कोर्ट मैरिज के तहत की थी। हालांकि शादी राजी बाजी और बिना दान दहेज के साथ की गई थी। ससुरालीजन शादी के कुछ दिन बाद ही दहेज की मांग कर उनकी बेटी को प्रताड़ित करने लगे थे। उसकी बेटी की सास ने अभी कुछ दिन पहले ही मारपीट कर उसे घर से भी निकाल दिया था। दहेज के लिए हत्याइसके बाद बेटी मेरे घर पर आ गई थी उसके बाद मेरा दामाद राजा उसको फिर अपने घर ले गया। अब सभी ससुरालियों ने मिलकर मेरी बेटी को फांसी लगाकर दहेज की खातिर मार दिया है और घर छोड़कर भाग गए हैं।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 9:46 pm

4 लोक सेवा केन्द्र में मिली बड़ी लापरवाही:छिंदवाड़ा कलेक्टर ने की कार्यवाही,संचालको पर 22 हजार का जुर्माना

लोक सेवा केन्द्र छिंदवाड़ा (नगरीय) , छिन्दवाड़ा (ग्रामीण), बिछुआ और मोहखेड़ के निरीक्षण के दौरान छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निरीक्षण के दौरान विभिन्न अनियमितता पाये जाने पर लोक सेवा केन्द्र के 4 संचालकों पर ₹22 हजार का जुर्माना किया है। कलेक्टर ने 3 दिन के भीतर जुर्माने की राशि संबंधित बैंक खाते में जमा करके पावती उपलब्ध कराने निर्देश दिये हैं। वही सभी को अंतिम चेतावनी देकर भविष्य में लोक सेवा केन्द्र के संचालन में किसी भी प्रकार की अनियमितता और लापरवाही पाये जाने पर संबंधित के विरूध्द अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाकर अनुबंध समाप्त करने की बात कही है। इन पर हुई जुर्माने की कार्यवाही :- छिंदवाड़ा कलेक्टर द्वारा यह कार्यवाही छिंदवाड़ा से अर्चना गुप्ता पर ₹500 , निलेश कुमार नेमा पर ₹5500 ,बिछुआ के जितेन्द्र काले पर ₹10500 हजार ओर मोहखेड़ के वीरेन्द्र कुमार डोले को पर ₹5500 का जुर्माने से दंडित किया हैं।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 9:46 pm

Bihar News: हाईटेक सुविधाओं से लैस होगा पटना साहिब स्टेशन, जल्द लगाए जाएंगे एक्सीलेटर और लिफ्ट

दानापुर रेल मंडल के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने गुरुवार को कहा कि पटना साहिब स्टेशन पर पहुंचने वाले यात्रियों को सामान लेकर सीढ़ियां चढ़ते हुए एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक जाने में उत्पन्न होने वाली असुविधा से जल्द मुक्ति मिलेगी। स्टेशन पर जल्द ही एक्सीलेटर व लिफ्ट लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि रेलवे के भूखंड का इस्तेमाल यात्री सुविधाओं के लिए करने को लेकर योजना बनाई जाएगी।

जागरण 25 Apr 2024 9:45 pm

कल अशोकनगर आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह:बीजेपी प्रत्याशी सिंधिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे

अशोकनगर जिले के मुंगावली विधानसभा के पिपरई में मंडी परिसर में शुक्रवार को सुबह 10 बजे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। उनके कार्यक्रम को लेकर सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डॉक्टर हरवीर सिंह रघुवंशी ने बताया कि गुना संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन मे गृहमंत्री अमित शाह विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने भाजपा के सभी जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं सहित आम जन से गृहमंत्री की जनसभा में पहुंचने की अपील की है।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 9:45 pm

भिंड में न्यायालय ने 03 को सुनाया आजीवन कारावास:कबड्‌डी मैच हारने पर एक व्यक्ति की लाठियों से पीटकर की थी हत्या

भिंड जिला न्यायालय ने हत्या के आरोप में तीन आरोपियों को अजीवन कारावास की सजा सुनाई। अकोड़ा पंचायत में कबड्‌डी मैच हारने पर तीन लाेगों ने एक व्यक्ति की लाठी-फर्सें से पीटकर हत्या कर दी थी। न्यायालय ने दोनों पक्ष की सुनवाई की। यह केस सात साल चला। हत्या आरोपियों के खिलाफ सबूत होने पर कोर्ट ने सजा सुनाते हुए अर्थदंड भी लगाया। कोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक 24 जुलाई 2017 में कबड्‌डी मैच हारने के दोनों विवाद हो गया। उक्त दिनांक को शाम के छह बजे उम्मेद यादव, जीतू यादव, अरविंद यादव और बड़े यादव कबड्‌डी मैच खेल रहे थे। दूसरी पारी में नरेंद्र शर्मा, मोहित शर्मा और भूरे समेत एक अन्य किशोर मैच खेल रहे थे। यह मैच नरेंद्र शर्मा, मोहित व भूरे हार गए। इसी बात पर विवाद हो गया। विवाद बढ़ते देर नहीं लगी ये तीनों आरोपी अपने घर से लाठी डंडे और फर्सें, कुल्हाड़ी लेकर आए। आरोपियों ने उम्मेद यादव को घेर कर हमला बोल दिया। जब जीतू व अन्य सहयोगी आए तो उन पर भी हमला कर दिया था। इस घटना में उम्मेद यादव के गंभीर चोट आई थी जिससे उसकी मौत हो गई थी। वहीं जीतू भी घायल हुआ था। उक्त मामले में फरियादी छोटू सिंह ने पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। कोर्ट ने पूरे मामले की सुनवाई की। वादी और प्रतिवादी पक्ष को सुना। सहायक लोक अभियोजक अवधेश चौधरी ने फरियादी पक्ष की ओर से पैरवी की थी। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत व गवाह होने पर न्यायालय ने सभी आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए अर्थदंड भी लगाया।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 9:45 pm

जमीअत उलमा मध्यप्रदेश का मतदाता जागरूकता अभियान:मोहम्मद कलीम ने जनता से 100% मतदान की अपील की

जमीअत उलमा मध्यप्रदेश ने भोपाल में गुरूवार को मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया। जमीअत के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद हारून के मार्गदर्शन में मतदान जागरूकता मुहिम चलाई जा रही है। जिसके तहत भोपाल की अवाम से सो प्रतिशत मतदान करने की अपील की जा रही है। विशेष कर मतदान के लिए महिलाओं में जागरूकता की ज़रूरत है, जिससे कि वोट का प्रतिशत ज़्यादा से ज़्यादा बढ़े। जमीअत उलमा मध्यप्रदेश के महा सचिव मोहम्मद कलीम एडवोकेट ने जनता से आग्रह किया है कि जमुरियत कि ये खूबी और ख़ूबसूरती है कि अवाम को हर पांच साल में ये हक़ मिलता है कि वो अपनी पसंद का उम्मीदवार लीडर चुने। और अपने वोट को बेफिक्र होकर इस्तेमाल करें। इसलिए आपसे अपील की है नोट करें वोट करें। आगमी 7 मई लोकसभा चुनाव में ज़्यादा से ज़्यादा मतदान करें और सो प्रतिशत मतदान को यक़ीनी बनाए लोकतंत्र के महा पर्व का हिस्सा बने।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 9:43 pm

झांसी में हमले में घायल युवक की मौत:ढाई माह पहले घर से बाइक पर बैठाकर ले गए थे, पत्नी की तहरीर पर 5 के खिलाफ केस

झांसी में हमले में घायल हुए युवक की इलाज के दौरान ग्वालियर में मौत हो गई। ढाई माह पहले पहले उसे घर से दो आरोपी बाइक पर बैठाकर ले गए थे। मारपीट कर उसे मरणासन हालत में ट्रॉली में डालकर भाग गए थे। तब से युवक का ग्वालियर में इलाज चल रहा था। मौत के बाद परिजन शव लेकर गुरुवार को गरौठा थाने पहुंच गए। गरौठा पुलिस ने शाम को पत्नी की तहरीर पर 5 लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। फोन किया तो आरोपी बोला- सुबह आएंगे गरौठा थाना क्षेत्र के पसौरा गांव निवासी अर्चना देवी ने बताया कि 11 फरवरी को मेरा पति कल्याण अहिरवार घर पर था। शाम करीब 4 बजे गांव के राघवेंद्र पुत्र जगदीश और घनश्याम पुत्र मगन घर पर आए। पति को बाइक पर बैठाकर ले गए। जब पति शाम को घर नहीं लौटे तो जेठ हरगोविंद्र ने पति को कॉल लगाया। तब फोन राघवेंद्र ने उठाया और बोला कि सुबह तक घर वापस आएंगे। 12 फरवरी की सुबह पति घर नहीं आया। राघवेंद्र, घनश्याम, रामपाल, मनोहर और रघुराज ने पति के साथ मारपीट की और मरणासन हालत में पंचायत भवन के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली में डालकर भाग गए। रात करीब 11 बजे गांव के लोगों से जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल ले गए। ढाई माह से चल रहा था इलाज परिजन घायल कल्याण को सरकारी अस्पताल में ले गए। वहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। हालत नाजुक होने पर परिजन कल्याण को ग्वालियर ले गए। इलाज के दौरान 24 अप्रैल को कल्याण की मौत हो गई। गुरुवार को ग्वालियर में पोस्टमार्टम हुआ। इसके बाद परिजन शव लेकर गरौठा थाना पहुंच गए। पुलिस ने आनन फानन में पत्नी की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। अब आगे की जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 9:43 pm

दो दिन चली दान राशि की गिनती:भगवान पशुपतिनाथ के दानपात्रों से मिली 29 लाख 80 हजार से अधिक की राशि

मंदसौर जिले में करीब दो माह बाद अष्टमुखी भगवान पशुपति नाथ मंदिर में रखे दान पात्रों को मंदिर प्रबंध समिति, प्रशासन व ट्रेजरी अधिकारियों के सामने खोला गया। भेंट राशि की गणना दो दिन चली। इसमें बाबा पशुपतिनाथ को भक्तों ने 29 लाख 80 हजार 15 रुपए, 250 ग्राम चांदी के छोटे आइटम,15 ग्राम सोना व नेपाल,बांग्लादेश,सीरिया की मुद्राएं अर्पण की है। मंदिर समिति प्रबंधक राहुल रुनवाल ने बताया कि पशुपतिनाथ मंदिर और सहस्त्र शिवलिंग मंदिर में रखे को दानपत्रों को बुधवार को खोला गया था। दान-पात्रों से मिली भेट राशि की गणना दो दिन तक चली। पहले दिन सुबह से शाम तक चली दानराशि की गणना में 13 लाख 16 हजार 900 रुपए प्राप्त हुए वही दूसरे दिन गुरुवाओं ही गणना कार्य जारी रहा। दूसरे दिन की गणना में 16 लाख 63 हजार 115 रुपए प्राप्त हुए। इस प्रकार दो दिन की गणना में 29 लाख 80 हजार 15 रुपए प्राप्त हुए। वही 250 ग्राम चांदी 15 ग्राम सोने के छोटे छोटे आइटम, विदेशी नोट में नेपाल 5 , बांग्लादेश 100 और सीरिया की मुद्रा का 20 का नोट प्राप्त हुआ है।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 9:39 pm

स्वामी प्रसाद बोले- भाजपा सरकार संविधान विरोधी है:वह आरक्षण खत्म करने पर आमादा, यह चुनाव अंबेडकर के सपनों और विचारों को बचाने का है

राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने कुशीनगर पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार संविधान विरोधी है, इसीलिए वह आरक्षण खत्म करने पर आमादा है। यह चुनाव बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के सपनों और विचारों को बचाने का है। उन्होंने इंडिया गठबंधन की जीत की वकालत की। कुशीनगर लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद वह पहली बार क्षेत्र में आये थे। उनके एक दिवसीय दौरे पर कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह फूलमालाओं से स्वागत किया। उन्होंने हाटा से लगायत कसया, पडरौना, खड्डा व रामकोला विधानसभा में भ्रमण किया। धड़ल्ले से निजीकरण कर रही सरकार उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वादाखिलाफी को देश की जनता अच्छी तरह जान गई है और देख चुकी है। पूंजीपतियों व सामन्तवादियों को बढ़ावा देने वाली इस सरकार ने आम आदमी का जीना दुश्वार कर दिया है। देश में बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी ने देश की अर्थव्यवस्था को बदहाली की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। भाजपा सरकार राष्ट्रीयकृत संस्थानों को धड़ल्ले से निजीकरण कर रही है। वह इंडिया गठबंधन की मजबूती के लिए लड़ रहे हैं। इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो देश के हालात सही होंगे। उन्होंने जनता का आह्वान किया कि भाजपा को जो प्रत्याशी हराए उसे वोट करें। ये लोग रहे मौजूदइस दौरान आरके मौर्य, हैदर अली राइनी, नरेंद्र यादव, अशोक मौर्य, दिनेश चौधरी, हंसराज कुशवाहा, बेचू खान, सज्जन गुप्ता, कृष्ण प्रताप मौर्य, मुकेश रंजन मौर्य, अमरजीत कुशवाहा, मो. आलम, नरेंद्र भारती, दूधनाथ भारती, मनोज मानव, शम्भू कुशवाहा,अजय कुशवाहा,महेन्द्र कुशवाहा,अनिल कुशवाहा, नरेन्दर भारतीय,जनार्दन कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 9:38 pm

'द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024' जयपुर में:5 से 7 मई तक होगा आयोजन; मुख्य सचिव ने राजस्थानी व्यंजनों को शामिल करने के दिए निर्देश

राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जयपुर में 5 से 7 मई 2024 को आयोजित होने वाले तीन दिवसीय “द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ की तैयारियों के सम्बन्ध में मुख्य सचिव सुधांश पंत की अध्यक्षता में गुरुवार को शासन सचिवालय में बैठक हुई। मुख्य सचिव ने इस आयोजन में राजस्थान की पर्यटन विशेषताओं को मुख्य रूप से प्रस्तुत किए जाने पर जोर दिया। आयोजन में स्टेक होल्डर्स, जिसमें विदेशी डेलिगेट्स प्रमुख है को राजस्थान की परंपरा के अनुसार आमंत्रित करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्थानी व्यंजनों को बढ़ावा दिए जाने के लिए आयोजन के दौरान कम से कम एक बार के भोजन में राजस्थान के व्यंजनों को प्रमुखता से शामिल करने के निर्देश दिए। पंत ने तीन दिवसीय आयोजन के उद्घाटन कार्यक्रम को अधिक आकर्षक बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर राजस्थान की कला,पर्यटन और इतिहास आधारित सांस्कृतिक आयोजन को आकर्षक रूप में प्रस्तुत किया जाए। पर्यटन निदेशक डॉ. रश्मि शर्मा ने बताया कि पहले दिन 5 मई 2024 को वेड इन इंडिया एक्सपो सुबह 9ः45 से शाम 4ः30 बजे तक महारानी महल रामबाग पैलेस में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वेड इन इंडिया एक्सपो का उद्देश्य है कि देश और विदेश के पर्यटकों द्वारा ज्यादा से ज्यादा राजस्थान में वैडिंग की जाए, जिससे राज्य के पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। इसी दिन शाम 6ः30 बजे जय महल पैलेस में जीआईटीबी का औपचारिक उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा। दूसरे दिन व तीसरे दिन 6 व 7 मई 2024 को जयपुर के सीतापुरा में जेईसीसी हॉल में सुबह 9ः30 से शाम 6ः00 बजे तक एग्जीबीशन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विदेशी टूर ऑपरेटर्स के साथ राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बी टू बी मीटिंग आयोजित की जाएंगी। इस आयोजन के बाद से 8 मई से फॉरेन टूर ऑपरेटर्स को राजस्थान भ्रमण भी करवाया जाएगा। जिससे वे राजस्थान में पर्यटन आकर्षणों को अनुभव कर सकेंगे। डॉ. रश्मि शर्मा ने बताया कि “द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ में 250 विदेशी टूर ऑपरेटर, कई इंटरनेशनल वेडिंग प्लानर्स एवं घरेलू वेडिंग प्लानर्स सहभागिता कर रहे हैं, जो पर्यटन और वेडिंग से संबंधित अपने उत्पादों को प्रस्तुत करेंगे। इस आयोजन में गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गोवा, तमिलनाडु और उड़ीसा पर्यटन सहभागिता कर रहे हैं। इस आयोजन में राजस्थान के विभिन्न ट्रैवल ट्रेड एसोसिएशंस भी सहभागिता कर रहे हैं। जिनमें फिक्की, इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन , राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स, होटल्स एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान प्रमुख हैं। उल्लेखनीय है कि राजस्थान पर्यटन विभाग की ओर से 2008 से आयोजित हो रहे “द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार“ के 13 वें संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य सचिव ने “द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ के आयोजन में विभिन्न व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए आरटीडीसी, पुलिस विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, स्वायत्त शासन विभाग, जयपुर नगर निगम हैरिटेज व ग्रेटर, यूडीएच, जेडीए, पुरातत्व व म्यूजियम, जेवीवीएनएल, डीआईपीआर, एयरपोर्ट अथोरिटी जयपुर और वन विभाग सहित विभागों को आयोजन से सम्बंधित अपने अपने दायित्वों के निर्वहन करने के निर्देश दिए। जिससे इस आयोजन में आने वाले देश-विदेश के डेलिगेट्स एक अच्छा अनुभव लेकर वापस लौटे। बैठक में डीजीपी यू आर साहू, एसीएस वन अपर्णा अरोड़ा, आयुक्त जयपुर पुलिस बीजू जॉर्ज जोसफ, एडीजी यातायात हवा सिंह घुमरिया, प्रमुख शासन सचिव यूडीएच और एलएसजी भास्कर ए सावंत, जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 9:36 pm

Jharkhand Politics: झारखंड में I.N.D.I.A को फिर झटका, माकपा ने राजमहल सीट पर उतारा उम्मीदवार

झारखंड की 14 लोकसभा सीटों में केवल राजमहल सीट पर माकपा ने अपना प्रत्याशी उतारा है। माकपा के गोपेन सोरेन नौ मई को नामांकन दाखिल करेंगे। राजमहल सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने विजय हांसदा को प्रत्याशी बनाया है। भाजपा ने राजमहल सीट पर ताला मरांडी को अपना प्रत्याशी बनाया है। भाकपा ने भी राज्य की आठ लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर रखी है।

जागरण 25 Apr 2024 9:35 pm

ट्रक और तूफान वाहन की भिड़ंत:सड़क हादसे में 12 से अधिक ग्रामीण घायल

राजगढ़ जिले के देवगढ़ गांव के यहां एक कंटेनर ट्रक और ट्रैक्स तूफान वाहन की टक्कर हो गई। जिससे तूफान वाहन का आगे का हिस्सा साफ हो गया। इस घटना में करीब 12 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह है पूरा मामला बांगपुरा गांव में रहने वाले ग्रामीण गुरुवार को राजगढ़ के दंड जोड़ के पास किसी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने ट्रैक्स तूफान वाहन से गए थे। दोपहर में सभी गर्मी तूफान वाहन से वापस अपने गांव लौट रहे थे। तभी जालपा माता मंदिर के पास NH-52 पर देवगढ़ गांव के यहां खिलचीपुर की और से आ रहे ट्रक से तूफान वाहन की टक्कर हो गई। इस घटना में तूफान वाहन में सवार करीब 12 लोग घायल हो गए। जिन्हें एम्बुलेंस से जिला अस्पताल राजगढ़ में भर्ती करवाया गया। जहां गंभीर घायलों को भोपाल रेफर किया गया है। सूत्रों की माने तो तूफान वाहन चालक शराब के नशे में था। घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुच कर कंटेनर ट्रक को जब्त करते हुए थाने में खड़ा करवा दिया है। ट्रक चालक का नाम अमित धानक है। वहा जयपुर से छत्तीसगढ़ जा रहा था। उसका कहना है कि तूफान वाहन चालक तेज गति से उसकी तरफ आया। उसने हादसे को बचाने के लिए सड़क से ट्रक को नीचे उतार लिया था। हालांकि, तूफान वाहन चालक ने खुद उसका वाहन ट्रक में लाकर टक्कर मार दी। तूफान वाहन में सवार घायल

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 9:35 pm

71 लाख लूट के मुख्य 3 आरोपी गिरफ्तार:पुलिस देख भाग रहे बदमाशों के पैर में लगी चोट, लूट के 3 मुख्य सूत्रधार अभी फरार

राजधानी जयपुर के मुहाना थाना इलाके में 71 लाख रुपए की डकैती के मामले में पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार हुए इन तीनों आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। गिरफ्तार आरोपियों में हिस्ट्रीशीटर रवि पंडित, सुरेंद्र जाट और मुकेश सामोता है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को रिंग रोड के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस से बचने के लिए आरोपी बची हुई 20 लाख रुपए की राशि को छुपा कर उदयपुर के कोथून फरार हो गए थे। वापस जयपुर आकर लूटी गई नगदी को लेकर बदमाश राजस्थान छोड़कर फरार होने की फिराक में थे। मानसरोवर थाने के स्पेशल टीम के हैड कॉन्स्टेबल भीम सिंह को बदमाशों के रिंग रोड के पास होने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस ने रिंग रोड के पास बदमाशों का पीछा किया पुलिस से बचने के लिए बदमाश रिंग रोड से नीचे कूद गए जिससे उनकी टांगें टूट गई। पुलिस घायल अवस्था में तीनों आरोपियों को पकड़ कर ले आई और उन्हें जयपुरिया अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों का इलाज करा कर मुहाना ले आई है और उनसे पूछताछ की जा रही है। प्राइमरी पूछताछ में सामने आया है कि तीनों आरोपियों को एक अन्य शख्स देवेंद्र जांगिड़ के पास 71 लाख रुपए की हवाला राशि होने की जानकारी दी थी। साथ ही कहा था की देवेंद्र जांगिड़ रुपए लूटे जाने के बाद थाने में कोई एफआईआर दर्ज नहीं करवाएगा। ऐसे में पल-पल की अपडेट मिलने के बाद बदमाशों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर डकैती की इस पूरी वारदात को अंजाम दिया। हालांकि मामले में अभी तीन अन्य आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं। वहीं अभी भी पुलिस पैसों की सूचना देने वाले उसे शख्स के बारे में जानकारी जुटा रही है। जिस ने परिवादी के पास 71 लाख रुपए होने की पूरी जानकारी दी थी।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 9:34 pm

बिहार DGP को फर्जी कॉल करने के मामले में IPS आदित्य कुमार के खिलाफ आरोप तय, जानें क्या है पूरा मामला

पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के नाम पर बिहार के डीजीपी को फर्जी कॉल करने के मामले में आरोपित आईपीएस आदित्य कुमार के खिलाफ गुरुवार को आर्थिक अपराध मामलों की विशेष अदालत ने आरोप तय कर दिया है। अदालत ने उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों को पढ़कर सुनाया। आरोपों को सुनने के बाद आरोपित ने आरोपों से इनकार किया।

जागरण 25 Apr 2024 9:32 pm

संभल में सड़क हादसे में पति की मौत, पत्नी घायल:दोनों बाइक से रिश्तेदारी में जा रहे थे, डंपर चालक ने रौंद दिया

संभल में मिट्टी से भरे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। हादसे में पति की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल है। घटनास्थल पहुंची पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना थाना असमोली क्षेत्र के नगला फैक्ट्री के पास की है। चंदावली निवासी गिरिराज पुत्र साहब सिंह अपनी पत्नी रानी के साथ बाइक से जनपद मुरादाबाद के बिलारी रिश्तेदारी में जा रहा था। जब वह थाना असमोली क्षेत्र में नगला फैक्ट्री के निकट पहुंचा तो तेज रफ्तार अवैध मिट्टी से भर डंपर ने सामने से टक्कर मार दी। सड़क हादसे में बाइक सवार गिरिराज (45) की मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी रानी (40) गंभीर रूप से घायल हो गई। सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई और घायल महिला को इलाज के लिए एम्बुलेंस की मदद से जिला संयुक्त चिकित्सालय संभल में भर्ती कराया। पुलिस ने डंपर चालक उमेश को हिरासत में लिया है। परिजनों की तहरीर पर होगी कार्रवाईथाना असमोली प्रभारी हरीश कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हुई है। जबकि उसकी पत्नी घायल है और उसका इलाज चल रहा है। डंपर और बाइक पुलिस के कब्जे में है। साथ ही डंपर चालक को भी पकड़ा गया है। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। परिजनों की तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 9:31 pm

छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली युवतियों के खिलाफ चलेगा ट्रायल:युवक के परिवाद पर कोर्ट ने लिया प्रसंज्ञान

जवाहर नगर थाने में युवक के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली दो युवतियों व उनके दो साथियों के खिलाफ अब मानहानि, एक्सटॉर्शन, ट्रेस पासिंग और मानसिक संताप के मामले में ट्रायल चलेगा। जयपुर महानगर प्रथम की अतिरिक्त मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट क्रम-8 अदालत ने भावना सुगंधा, शिप्रा जैन, अमित भगत और वीरेन्द्र चौधरी के खिलाफ प्रसंज्ञान लेकर उन्हें 13 मई को अदालत में तलब किया है। दरअसल कोर्ट ने यह प्रसंज्ञान बीएनआई जयपुर के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अक्षय गोयल के परिवाद पर सुनवाई करने के बाद लिया हैं। अक्षय गोयल ने उनके खिलाफ जवाहर नगर थाने में छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराने वाली दो युवतियों और उनके दो परिचित युवकों के खिलाफ दायर किया था। युवतियों ने कराया था छेड़छाड़ का मुकदमा दरअसल भावना सुगंधा और शिप्रा जैन ने 3 जनवरी को जवाहर सर्किल थाने में अक्षय गोयल के खिलाफ मामला दर्ज करवाकर कहा था कि अक्षय गोयल ने शराब के नशे में उनके साथ छेड़छाड़ की। शिकायत में कहा गया था कि बीएनआई जयपुर की स्पोर्ट्स मीट 28 दिसम्बर 2023 को जयपुर के एक बार एवं लाउंज में रखी गई थी। जहां कंपनी के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर ने शराब के नशे में दोनों के साथ अश्लील हरकत करते हुए छेड़छाड़ की। वहीं अक्षय गोयल ने अदालत में दायर परिवाद में कहा कि भावना सुगंधा संस्था में बिजनेस कंसलटेंट और शिप्रा जैन बिजनस लोन सलाहकार के पद पर कार्यरत थी। दोनों का कार्य संतुष्टिपूर्वक नहीं होने पर सुगंधा को नवम्बर औऱ शिप्रा को अक्टूबर 2023 में इनके पद से हटा दिया था। लेकिन दोनों संस्था में सदस्य बनी रही। ऐसे में दिसम्बर में आय़ोजित हुई कंपनी की स्पोर्ट्स मीट में दोनों भी मौजूद थी। दोनों ने पार्टी के अगले दिन बीएनआई सदस्यों के वाट्सएप्प ग्रुप पर परिवादी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया। वहीं परिवादी को ब्लैकमेल करने की नीयत से 2 जनवरी को उसके ऑफिस में जबरन घुसी। उनके साथ उनके दो अन्य सहयोगी अमित भगत और वीरेन्द्र चौधरी भी थे। सभी ने मिलकर परिवादी पर दवाब बनाया कि वह दोनों युवतियों को उनके पद पर वापस ले। वही मामलें को यहीं खत्म करने के लिए 20 लाख रुपए की मांग भी की। जब परिवादी ने ऐसा करने से मना कर दिया तो उसके खिलाफ 3 जनवरी को जवाहर सर्किल थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया। पुलिस ने मामले में लगाई एफआरवहीं दूसरी तरफ जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने युवतियों की ओर से दर्ज करवाए गए मामलें में जांच करने के बाद मामलें को झूठा पाया। वहीं उस पर एफआर भी लगा दी। पुलिस ने अपनी एफआर रिपोर्ट में लिखा कि पार्टी के सीसीटीवी फुटेज को देखने के बाद कहीं भी ऐसा नहीं लगता है कि आरोपी अक्षय गोयल ने शराब के नशे में छेड़छाड़ की हो। पुलिस ने रिपोर्ट में माना कि दोनों युवतियों द्वारा लगाए गए आरोप झूठे पाए गए हैं।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 9:30 pm

96 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 98 से अधिक परसेंटाइल:जेईई मेन में आकाश के उज्जवल सिंह ने 99.99 परसेंटाइल से टॉप किया इंस्टीट्यूट

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने जयपुर से अपने 96 स्टूडेंट्स की असाधारण उपलब्धि को साझा किया है। ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) मेन 2024 के दूसरे सत्र में 98 परसेंटाइल और उससे अधिक स्कोर किया है। उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले स्टूडेंट्स में उज्जवल सिंह ने 99.99 परसेंटाइल (फिजिक्स में 100 परसेंटाइल) व एआईआर 243, मनन गर्ग ने 99.97 परसेंटाइल व एआईआर 484, वैदेही अग्रवाल ने 99.56 परसेंटाइल व एआईआर 829, तन्मय कुमावत ने 99.93 परसेंटाइल व एआईआर 1233 और केशव केदावत ने 99.92 परसेंटाइल व एआईआर 1328 हासिल की है। इंस्टीट्यूट के रीजनल डायरेक्टर परमेश्वर झा ने बताया कि स्टूडेंट्स को सशक्त बनाने के लिए एईएसएल की प्रतिबद्धता और प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए उनके दृढ़ संकल्प का प्रमाण है। हम कामना करते हैं कि वे अपने भविष्य के प्रयासों में निरंतर सफलता प्राप्त करें।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 9:23 pm

Patna High Court ने नीतीश सरकार को लगाई फटकार, कहा- उनकी आंखें तब खुलती हैं जब...

नौ वर्ष पहले हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ता के लंबित भुगतान को देने का निर्देश विश्वविद्यालय प्रशासन को दिया था लेकिन आज तक कोर्ट आदेश का पालन नहीं हो सका। हाई कोर्ट ने नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि कुछ सुस्त अफसरों के कारण न्यायपालिका की मर्यादा को सुरक्षित रखने हेतु हाई कोर्ट को मिली अवमानना आदेश की पावन शक्ति अब महज न्याय आदेश को फलीभूत कराने का जरिया बन गई।

जागरण 25 Apr 2024 9:14 pm

जल भवन में पक्षियों के लिए लगाए परिंडे:डॉ. समित शर्मा बोले- पक्षियों के लिए परिंडे व चुग्गा पात्र स्वेच्छा से लगवाकर पुण्य के भागीदार बनें

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने कहा कि तेज गर्मी और लू को देखते हुए पक्षियों के पानी पीने के लिए परिंडे लगाए ताकि पानी की तलाश में पक्षियों को भटकना नहीं पड़े। इनकी चहचहाट सुनने के लिए अपने आसपास के वातावरण में दाना पानी रखना होगा ताकि भोजन व पानी की तलाश में ये हमारे वातावरण को सुना करके ना जाए। शासन सचिव ने जल भवन में पक्षियों के लिए लगाए 11 परिंडे के दौरान यह बात कही। साथ ही उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सभी कार्यालयों, हेड वर्क्स, पंप हाउस आदि में परिंडे और चुगा पात्र लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि विभाग के अधीनस्थ सभी कार्यालय में परिंडे जरूर लगाना चाहिए। पक्षियों की फिक्र करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। गर्मियों में पक्षियों को पीने का पानी व चुग्गे की कमी होने के कारण इनकी अकाल मृत्यु हो जाती है। इसी प्रकार पशुधन को भी पानी की व्यवस्था के अभाव में भटकना पड़ता है। विभागीय स्रोतों/ हैडवर्क्स के पास ओवरफ्लो/ लीकेज आदि से पानी बेकार होता है, इसे भी खेती से जोड़कर इसका समुचित उपयोग सुनिश्चित किया जा सकता है। अतः पक्षियों व जीव जन्तुओं के जीवन को बचाने के उद्देश्य से विभाग के समस्त कार्यालयों, पम्प हाउस, हैड वर्क्स आदि पर कार्मिकों, भामाशाह, गैर-सरकारी संगठन, आमजन आदि के सहयोग व सहभागिता से सुगम स्थानों पर वृक्षों पर पक्षियों के लिए परिंडे व चुग्गा पात्र स्वेच्छा से लगवाया जाकर पुण्य के भागीदार बनें। डॉ. शर्मा ने कहा कि पक्षियों के परिंडों में प्रतिदिन पानी व चुग्गा पात्र में चुग्गे की समुचित व्यवस्था स्वेच्छा से कार्मिकों द्वारा आपसी सहयोग से की जा सकती है और परिंडों में प्रतिदिन पानी भरने की जिम्मेदारी स्थानीय सेवाभावी कार्मिकों को दी जा सकती है।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 9:13 pm

बलिया में विश्व मलेरिया दिवस पर गोष्ठी का आयोजन:मलेरिया से बचाव को लेकर लोगों को किया गया जागरूक, साफ-सफाई का रखें विशेष ध्यान

बलिया में गुरुवार को विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया। इस अवसर पर वेक्टर बॉर्न के नोडल अधिकारी डॉ. अभिषेक मिश्रा के नेतृत्व में एवं जिला मलेरिया अधिकारी सुनील कुमार यादव और मलेरिया, आईडीएसपी टीम के सहयोग से जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय के परिसर में मलेरिया जागरूकता एवं रोकथाम हेतु शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। तत्पश्चात मलेरिया जागरूकता रैली निकाली गयी। प्रोफेसर कॉलोनी में मलेरिया जागरूकता ऑडियो संदेश के साथ माइकिंग कराई गई। मलेरिया के लक्षणों, मच्छरों से बचाव, मच्छरदानी के उपयोग आदि के बारे में जानकारी दी गयी। जनसमुदाय में जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा जागरूकता संदेश प्रसारित किया गया। जनपद के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों व शैक्षणिक संस्थानों आदि पर विविध कार्यक्रम हुए। शिविर गोष्ठी परिचर्चा और पेंटिंग प्रतियोगिता के जरिए जनपद वासियों को मलेरिया के बारे में जागरूक किया गया। इस क्रम में मुरली मनोहर टाऊन स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं गुलाब देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय,राजकीय इंटर कॉलेज में मलेरिया जागरूकता बैठक, मलेरिया पोस्टर/पम्पलेट वितरण, मलेरिया जागरूक किया गया। सीएमओ डॉ विजय पति द्विवेदी ने बताया कि मच्छरों का प्रकोप पहले सिर्फ बारिश के दौरान और बारिश के बाद दिखता था जबकि अब 2-3 महीने छोड़ दीजिए तो पूरे साल ही दिखते हैं। इसलिए आवश्यकता पड़ने पर मलेरिया रोकने के लिए समय-समय पर एंटी लार्वा स्प्रे एवं फॉगिंग का कार्य कराया जाता है। वेक्टर बोर्न के नोडल अधिकारी डॉ अभिषेक मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2027 तक प्रदेश में भी मलेरिया का उन्मूलन करना है। इस कार्य के लिए समुदाय की भागीदारी बढ़ाने पर जोर है। उन्होंने बताया कि जनपद में 2021 में 12038 लोगों की जांच की गई। जिसमें एक भी धनात्मक मरीज नहीं मिले। 2022 में 72691 लोगों जांच की गईं। जिसमें ग्यारह धनात्मक मरीज मिले। 2023 मे 148935 लोगो जांच की गई। जिसमें अठारह धनात्मक मरीज मिले। इस वर्ष 1 जनवरी से अब तक 62570 लोगों की जांच की गई है। इसमें एक मरीज मलेरिया ग्रस्त पाया गया हैं। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि मलेरिया का प्रसार मादा एनोफिलीस मच्छर के काटने से होता है।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 9:12 pm

MYH में कैंसर मरीज की जटिल सर्जरी:व्हिपल ऑपरेशन से बड़ा खराब हिस्सा हटाकर दी नई जिंदगी

सरकारी एमवाय हॉस्पिटल में कैंसरग्रस्त 42 वर्षीय पुरुष की जटिल सर्जरी की गई। उसकी हालत अब ठीक है। वह काफी लम्बे समय से कैंसर से जूझ रहा था। डॉक्टरों ने व्हिपल सर्जरी से उसके पैंक्रियाज का बड़ा हिस्सा हटा दिया। दरअसल यह काफी कठिन और तकनीकी उपाय है। सरकारी हॉस्पिटल में इस तरह की सर्जरी का यह अलग ही मामला है। सर्जरी करने वाली टीम में डॉ सुदर्शन ओडिया, डॉ. शशि शंकर शर्मा, डॉ. संजय महाजन, डॉ.अनिल चौहान, डॉ. रिजुल मारवाह, डॉ. सतीश वर्मा, डॉ. हरप्रीत मेहता, डॉ. सीता काग, डॉ. प्रीती साहू, डॉ. पिंटू बिसवास आदि शामिल थे।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 9:12 pm

764 प्राईमरी स्कूलों में 140 एकल शिक्षकीय, चुनाव ड्यूटी करें या रिजल्ट बनाएं

ऐसे में छात्र अपनी रिजल्ट लेने के लिए स्कूलों का चक्कर काटने मजबूर हैं, वहीं स्कूलों में ताला लटका होने से बैरंग लौट रहे हैं। इन्हें मार्गदर्शन देने वाला भी कोई नहीं है। आपको बता दें कि, जांजगीर-चांपा जिले में 764 प्राईमरी स्कूल है। जिसमें 140 प्राईमरी स्कूल एकल शिक्षकीय है। जिसमें अधिकतर स्कूलों में परीक्षा समाप्त होने के बाद बदहाली का मंजर है। क्योंकि इन एक शिक्षकीय स्कूलों के शिक्षकों की चुनाव में ड्यूटी लगा दी गई है। ऐसे में छात्रों को रिजल्ट भी नहीं मिल पा रहा है। क्योंकि शिक्षक चुनावी प्रशिक्षण में भाग लेने जिला मुख्यालय या फिर ब्लाक मुख्यालय की ओर रोज रुख कर रहे हैं। स्कूलों में ताला लटका मिल रहा है और छात्र भी भटकते नजर आ रहे हैं। प्रमोशन के बाद नहीं भरे गए शिक्षक दरअसल, चार महीना पहले प्राईमरी स्कूलों के शिक्षकों का बड़ी तादात में प्रमोशन हुआ है। प्रमोशन के बाद इन स्कूलों में अन्य शिक्षकों की पदस्थापना नहीं हो पाई है। इसके चलते शिक्षकों का पद रिक्त है। पद रिक्त होने से स्कूलों में अध्यापन कार्य प्रभावित हो रहा है। हालांकि अभी अध्यापन कार्य नहीं चल रहा है, लेकिन शिक्षा विभाग से हर रोज डाक भी आता है जिसका जवाब देने पड़ते हैं। तब और होगी दिक्कत वर्तमान दौर में भीषण गर्मी के चलते स्कूलों में छुट्टी दे दी गई है। 16 जून के बाद स्कूल खुलेगी। जब स्कूल खुलेगी तो शिक्षकों को अध्यापन कार्य के लिए शिक्षकों की कमी की समस्या से जूझना पड़ेगा। स्कूलों में जो शिक्षक पदस्थ हैं उन्हें ही स्कूल का सारा काम करना पड़ता है। एक शिक्षक क्या बच्चों को पढ़ाएगा या फिर डाक का जवाब देगा एक बड़ा सवाल है। एकल शिक्षकीय स्कूलों में समस्या है। चुनाव के बाद स्थिति बदलेगी। वहीं रिक्त पद भरने का काम शासन स्तर का है। -एके भारद्वाज, डीईओ

पत्रिका 25 Apr 2024 9:11 pm

Kisan Andolan: पंजाब में किसानों का रेल चक्काजाम... गोल्‍डन टेंपल आने वाले श्रद्धालुओं में आई कमी, होटल भी पड़े खाली

Punjab Kisan Andolan 2024 पंजाब में किसानों ने रेलवे ट्रैक पर बैठकर बंद किया हुआ है। किसानों के धरने की वजह से अमृतसर-दिल्ली मुख्य ट्रैक बंद होने के कारण रेल गाड़ियां लगातार प्रभावित हो रही है। जिसका सीधे तौर पर अमृतसर के पर्यटक उद्योग पर हो रहा है। शहर आने वाला अधिकांश पर्यटक रेलगाडी के जरिए ही सफर करता है।

जागरण 25 Apr 2024 9:09 pm

महू में शाम को बदला मौसम:गरज-चमक के साथ हुई बूंदाबांदी, छाता लेकर घूमते नजर आए लोग

महू शहर सहित तहसील में गुरुवार शाम को मौसम ने अचानक करवट ली। जहां सुबह से लोग तेज धूप और गर्मी से परेशान थे, तो वहीं शाम 6.30 बजे बादलों ने अपना डेरा जमा लिया। इस दौरान तहसील के कई क्षेत्रों में गरज के साथ बूंदाबांदी हुई। इससे वातावरण में ठंडक घुल गई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। करीब 15 मिनट तक तेज बारिश के साथ आंधी भी चली। लोग छाता लेकर बाहर घूमते हुए नजर आए।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 9:08 pm

रपड़ी ईको टूरिज्म सेंटर जुड़ेगा बटेश्वर से:कमिश्नर ने की पर्यटन विकास कार्यों की समीक्षा, फतेहपुरसीकरी में बना महाराजा सूरजमल पार्क

आगरा में कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने आगरा मंडल के पर्यटन विकाय कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में बताया गया कि फतेहपुरसीकरी में 25.63 लाख रुपये से महाराजा सूरजमल पार्क बन चुका है। फिरोजाबाद में बन रहे रपड़ी ईको टूरिज्म सेंटर को बटेश्वर से जोड़ने की निर्देश दिए गए।बैठक में सबसे पहले यूपी प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लिमिटेड निर्माण ईकाई द्वारा जनपद आगरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी में प्रमुख धार्मिक स्थलों, घाटों पर कराये जा रहे पर्यटन विकाय कार्यों की समीक्षा की गयी। बताया गया कि मैनपुरी में लगभग 76 लाख की लागत से रामलीला मैदान, फिरोजाबाद में 1.55 करोड़ की लागत से बाबा आश्रम जाटव मंदिर के विकास कार्य पूरे हो चुके हैं। कैलाश मंदिर, बटेश्वर में जैन तीर्थ स्थल शौरीपुर, बटेश्वर नाथ मंदिर काॅम्पलेक्स, बाबा बनखंडी महादेव मंदिर, मैनपुरी में मारकण्डेय मंदिर विधुना, औंछा स्थित च्वयन आश्रम, बाबा बालकनाथ प्राचीन मंदिर, फिरोजाबाद में करहरा स्थित सामौर बाबा मंदिर, वनखण्डी मंदिर, नादेश्वर मंदिर सिरसा खास, सैनावली में प्राचीन पंचवटी हनुमान मंदिर आदि पर पर्यटन विकास कार्य किए जा रहे हैं। 354 हेक्टेयर में बन रहे टूरिज्म सेंटरफिरोजाबाद में विकसित किए गये रपड़ी ईको टूरिज्म सेंटर की समीक्षा की गयी। लगभग 354 हेक्टेयर में बसे इस टूरिज्म सेंटर पर वाॅच टाॅवर, तितली पार्क, मोटर बोट, नेचर ट्रेल, वुडेन काॅटेज, गोल हट एवं रहस्यमयी गुफा आदि मनोरंजक सुविधाएं विकसित की गयी हैं। कमिश्नर ने इस टूरिज्म सेंटर को बटेश्वर पर्यटक स्थल से जोड़ने और पर्यटन गतिविधियां जोड़ने, एप्रोच मार्ग पर जगह-जगह साईनेज लगाने तथा ज्यादा से ज्यादा रपड़ी ईको टूरिज्म सेंटर का प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। शहीद स्मारक का सौंदर्यीकरण मई तक फतेहपुर सीकरी में लाईट एंड साउंड शो की स्क्रिप्ट व थीम का अगले सप्ताह फाइनल प्रजेंटेशन दिखाने को कहा। शहीद स्मारक में फांउटेन एवं सौन्दर्यीकरण के कार्य को मई माह पहले सप्ताह तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा इनर रिंग रोड़ पर बन रहे एंट्री गेट, रमाड़ा फ्लाईओवर सौन्दर्यीकरण तथा हिल्टन माॅडल रोड़ का कार्य जून माह तक हर हाल में पूर्ण करने को निर्देशित किया। बैठक में नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल, फिरोजाबाद नगरायुक्त घनश्याम मीणा, सीडीओ प्रतिभा सिंह, एडीए उपाध्यक्ष अनिता यादव, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी दीप्ति वत्स, अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 9:07 pm

नदी में डूबे एक ही परिवार के 3 लोग, मौत:उज्जैन में पैर फिसलने से लड़का पानी में गिरा, बचाने उतरी दो महिलाएं भी डूबीं

उज्जैन में शिप्रा नदी में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें दो महिलाएं और 17 साल का लड़का है। तीनों एक ही परिवार के हैं। नहाने के दौरान लड़के का पैर फिसल गया। उसे डूबता देख वहां मौजूद दो महिलाओं ने भी बचाने के लिए छलांग लगा दी। घटना गुरुवार शाम महिदपुर में रावला घाट पर हुई। जिला मुख्यालय से 50 किमी दूर महिदपुर में गुरुवार शाम 4:30 बजे वकार अहमद (17) पिता अबरार अहमद परिवार के 7 लोगों के साथ रावला घाट पर घूमने गया था। वकार नहाने के लिए नदी में उतर गया। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया, जिससे वो गहरे पानी में जाने लगा। उसे डूबता देख वकार की बुआ बुलबुल (21), उसकी चाची शाहीन (24) पति आफताब ने नदी में छलांग लगा दी, लेकिन तीनों ही गहरे पानी में जाने से डूब गए। गोताखोरों ने बचाने का असफल प्रयास किया सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई। इसी के साथ मौजूद गोताखोरों ने नदी में कूद कर तीनों को निकाला। उन्हें एम्बुलेंस की मदद से स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीनों के शव को डेड हाउस भिजवा दिया है।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 9:04 pm

पाटीदार समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन कल:सरदार पटेल जनकल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में 10 जोड़े बंधेंगे विवाह बंधन में

पाटीदार समाज भोपाल का सामूहिक विवाह सम्मेलन 26 अप्रैल को सीहोर जिले की श्यामपुर तहसील के खोड़लधाम झरखेड़ा में आयोजित किया जाएगा। सर्वोत्तम सरदार पटेल जनकल्याण सेवा समिति द्वारा करीब 10 जोड़ों का विवाह हिंदू रीति-रिवाज से संपन्न होगा। मध्य प्रदेश पाटीदार समाज संगठन के प्रदेश महामंत्री नंदकिशोर पाटीदार ने बताया कि सम्मेलन सुबह 8 से 12 बजे तक होगा। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी समिति की ओर से पाटीदार समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन हो रहा है। इसमें भोपाल, सीहोर के अलावा संपूर्ण प्रदेश के साथ ही अन्य प्रदेशों के विवाह योग्य युवक-युवतियां भाग लेंगी। मंच से 10 जोड़े हिंदू रीति-रिवाज से विवाह बंधन में बंधकर अपना दांपत्य जीवन की शुरूआत करेंगे। सभी जोड़ों को समिति की ओर से विशेष उपहार भी दिए जाएंगे। सम्मान के साथ उनकी विदाई और उनके समिति के सदस्य तथा अन्य वरिष्ठजन अपना आशीर्वाद भी देंगे। सम्मेलन के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 9:04 pm

भदोही में डीएम ने युवाओं मतदाताओं किया अपील:फस्ट टाइम वोटरों के साथ खेलकर नवनिर्मित बैडमिंटन कोर्ट युवाओं को किया समर्पित

भदोही लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में 25 मई को शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह, स्वीप प्रभारी एवं मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह प्रतिबंध है। मतदाता जागरूकता के नवाचार के क्रम में गुरुवार को खेलेगा युवा, मतदान करेगा युवा के तहत जिला स्टेडियम मुसीलाटपुर में नवनिर्मित बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन हुआ। कोर्ट का उद्घाटन कर युवा मतदाता, फर्स्ट टाइम मतदाता, खिलाड़ी मतदाताओं के साथ बैडमिंटन खेलकर युवाओं को समर्पित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह व मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह द्वारा युवाओं फस्ट टाईम वोटरों, खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उनके साथ बैडमिंटन खेला। जहां पर 25 मई को मतदान के लिए सभी को प्रेरित व प्रोत्साहित किया गया। जनपद के युवा मतदाता, फर्स्ट टाइम वोटर, खिलाडी मतदाता उपस्थित रहे। उन्होंने सभी से संवाद किया। यूथ आइकॉन के रुप में किया गया प्रोत्साहित डीएम व सीडीओ ने फर्स्ट टाइम वोटरों से बैडमिंटन खेलकर उनको यूथ आइकॉन के रूप में मतदान के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित किया।उन्होंने युवाओं को जिम्मेदारी सौंपी की आप सभी लोग अपने गॉव, कस्बों व मोहल्लों के शिक्षित व जागरूक नागरिक है। 25 मई को आप परिवार के सभी मतदाताओं के साथ वोट देने जाएंगे। तत्पश्चात् अपने क्षेत्र के अन्य मतदाताओं को भी पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे। एसडीएम ने किया फस्ट टाईम वोटरों को सम्मानित उपजिलाधिकारी भदोही शि प्रकाश यादव ने लगभग 15 फस्ट टाइम वोटरों (युवक व युवतियों) दोनों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि 25 मई को लोकतंत्र के महापर्व में गर्व के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करने करें। साथ ही इसके प्रति और लोगों को भी प्रेरित व प्रोत्साहित किया जाए। क्योंकि आप लोग पहली बार वोटिंग करने जा रहें हैं। मौके पर मौजूद युवाओं ने भी उत्साह व उमंग के साथ मत देने की अपनी प्रतिबद्धता जताई।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 9:02 pm

गोरखपुर के हिमांशु यादव को JEE-मेंस में AIR 32वीं-रैंक:100 परसेंटाइल स्कोर के साथ बनें यूपी टॉपर, बोले- मोबाइल फोन से रहते हैं दूर

JEE मेंस का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया गया। बहुप्रतीक्षित परीक्षा में गोरखपुर के छात्र हिमांशु यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 100 परसेंटाइल स्कोर किया है। देशभर के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थाओं में प्रवेश के लिए इसबार कुल 56 स्टूडेंट्स ने 100 परसेंटाइल हांसिल किया है। परीक्षा परिणामों में हिमांशु को ऑल इंडिया 32वीं रैंकिंग मिली है। वहीं, OBC कैटेगरी में देश में 7वां स्थान और उत्तर प्रदेश में पहला स्थान मिला है। शहर के पादरी बाजार स्थित जंगल हकीम नंबर-1, श्यामेन्द्र नगर निवासी हिमांशु यादव मूल रूप से गाजीपुर जिले के सैदपुर तहसील क्षेत्र के पचारा गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता संजय यादव इस समय महराजगंज कोतवाली में इंस्पेक्टर क्राइम के पद पर तैनात हैं। हिमांशु का पूरा परिवार गोरखपुर में ही रहता है। बोर्ड परीक्षा परिणाम से पहले आई खुशखबरीउन्होंने जंगल धूसड़ स्थित ग्लोबल एकेडमी से पढ़ाई करते हुए इस साल इंटरमीडिएट की परीक्षा दी है। अभी बोर्ड परीक्षा का परिणाम नहीं आया है, उसके पहले यह बड़ी खुशखबरी आ गई। हिमांशु के JEE मेंस में 100 परसेंटाइल पाने की सूचना मिलने के बाद गोरखपुर, महराजगंज से लेकर गाजीपुर तक जश्न का माहौल है। हिमांशु के यूपी टॉप करने की खबर मिलने के बाद ग्लोबल एकेडमी स्कूल में भी शिक्षक व छात्र आहलादित हैं। शुरू से मेधावी रहे हैं हिमांशुहाईस्कूल की परीक्षा में 99 प्रतिशत अंक पाने वाले हिमांशु यादव पढ़ाई में शुरू से ही मेधावी रहे हैं। उनके पिता संजय यादव ने हमेशा पढ़ाई के लिए प्रेरित किया, जबकि माता सुमन यादव भी हमेशा उनके साथ रही हैं। कड़ी तपस्या का परिणाम आज सामने है। हिमांशु दो भाइयों में छोटे हैं। हिमांशु के बड़े भाई प्रियांशु यादव भी पढ़ने में मेधावी हैं। प्रियांशु ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 95 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। मोबाइल फोन से दूर रहते हैं हिमांशुहिमांशु के बड़े भाई प्रियांशु इस समय मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग से बीटेक कर रहे हैं। हिमांशु यादव के JEE मेंस में 100 परसेंटाइल पाने पर घर के लोग भावुक हो गए। उनके टॉप करने की सूचना मिलने के बाद शुभचिंतकों ने घर पहुंचकर बधाई देना शुरू कर दिया। हिमांशु ने बताया कि वे हमेशा मोबाइल से दूर रहते हैं। फोन का इस्तेमाल सिर्फ बात करने के लिए करते हैं। केवल घर के लोगों और शिक्षकों से ही फोन पर बात करते हैं।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 9:02 pm

मंत्री गजेंद्र खींवसर बोले- नागौर तो जा रही है; VIDEO:हमारे वोट ही नहीं पड़े, बीजेपी के लिए बहुत नुकसान है

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वे नागौर सीट और कम मतदान प्रतिशत को लेकर कह रहे हैं- कम मतदान होने से बीजेपी को बहुत नुकसान हुआ है। जिसके चलते नागौर सीट तो हम हार रहे हैं। बताया जा रहा है कि वीडियो लोहावट विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान का है। जब वे कार्यकर्ताओं से बात कर रहे थे तो इसी दौरान किसी ने यह वीडियो बना लिया। भास्कर ने खींवसर से बात करने की कोशिश की, लेकिन उनका फोन नो रिस्पॉन्ड आया। मंत्री को मैसेज किया, लेकिन उन्होंने उसका रिप्लाई भी नहीं दिया। इसके बाद मंत्री के साथ वीडियो में नजर आ रहे लोहावट बीजेपी के वरिष्ठ नेता शांतिलाल शर्मा से बात की तो उन्होंने इस वीडियो को एडिटेड बताया है। उनका कहना है कि इस वीडियो से छेड़छाड़ की गई है। मंत्री खींवसर तो हमें बता रहे थे कि किस तरह से नागौर में कांग्रेस के लोग कम मतदान को लेकर बातचीत कर रहे हैं। जानिए वीडियो में क्या है16 सेकेंड के इस वीडियो में मंत्री खींवसर कहते हैं- क्या किया है यह। इसके बाद शांतिलाल शर्मा कहते हैं कि मतदान बहुत कम हो गया है। फिर खींवसर कह रहे हैं कि यह बीजेपी के लिए बहुत नुकसान है। फिर शांतिलाल कहते हैं कि अपने लोगों ने ही वोट नहीं दिया। फिर मंत्री कहते हैं कि नागौर तो हमारी जा रही है। शांतिलाल मंत्री की बात का समर्थन नहीं करते हैं और कहते हैं कि नहीं-नहीं, ऐसा नहीं है। लेकिन मंत्री खींवसर कहते हैं कि अरे नहीं, हमारे वोट ही नहीं पड़े। राजपूतों ने जाकर शेखावत को... और इतनी बातचीत के बाद वीडियो पूरा हो जाता है। बीजेपी नेता ने दी वीडियो पर सफाईइस वायरल वीडियो को लेकर शांतिलाल शर्मा ने कहा- मैं सभी से निवेदन करना चाहता हूं कि मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर का जो वीडियो वायरल किया जा रहा है, वो एडिटेड है। मंत्री जी तो हमको बता रहे थे कि किस तरह से नागौर में कांग्रेस के कार्यकर्ता बात कर रहे हैं कि वर्तमान में जो चुनाव हुए हैं। उसमें कांग्रेस पार्टी जीतेगी। क्योंकि कांग्रेस वालों ने ज्यादा वोट डाले हैं। लेकिन, भ्रम फैलाने के लिए इस वीडियो को एडिट करके वायरल किया गया है। उन्होंने कहा- मंत्री खींवसर तो कह रहे थे कि नागौर से बीजेपी जीतेगी। ज्योति मिर्धा की जीत होगी। लेकिन, यह कांग्रेस पार्टी की चाल है। इन्होंने लोगों को भ्रमित करने और मंत्री खींवसर का सम्मान गिराने के लिए इस तरह का मिथ्या प्रचार किया है। मंत्री जी ने हमें निर्देश दिए हैं कि कल जोधपुर में ज्यादा से ज्यादा पोलिंग करानी है, जिससे जोधपुर से बीजेपी प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत ज्यादा से ज्यादा वोटों से विजयी हों।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 9:00 pm

चरस तस्करी मामले में एक को दस साल का सश्रम कारावास

पूर्वी चंपारण,25अप्रैल(हि.स.)। 12वीं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह एनडीपीएस एक्ट कोर्ट नंबर एक के विशेष न्यायाधीश नूर सुल्ताना ने चरस तस्करी मामले में दोषी पाते हुए नामजद एक अभियुक्त को दस वर्षों का सश्रम कारावास व दो लाख रुपए अर्थ दंड की सजा सुनायी है। अर्थ दंड नहीं देने पर तीन माह की अतिरिक्त …

न्यूज़ इंडिया लाइव 25 Apr 2024 8:57 pm

पिता ने शादीशुदा बेटी को पुल से नदी में फेंका:श्योपुर में पानी में डूबी महिला की तलाश जारी; मौके पर पहुंची पुलिस

श्योपुर में गुरुवार रात को एक पिता ने अपनी शादीशुदा बेटी को पुल से नदी में फेंक दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने गोताखोरों की मदद से पानी में डूब रही महिला को बचाने की कोशिश की, लेकिन गहरे पानी में डूब जाने की वजह से उसका सुराग नहीं लग सका है। मामला जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र में क्वारी नदी के पुल का है। आरोपी का नाम कल्याण यादव है, जो मढ़ा का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी पिता कल्याण यादव को गिरफ्तार कर लिया है। उसका कहना है कि उसने बेटी को नदी में नहीं फेंका, वह अपने आप नदी में गिरी है। जबकि प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि महिला को इसी शख्स ने पुल से नदी में फेंका है। हर एंगल से जांच में जुटी पुलिस पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है। दरअसल, प्रत्यक्षदर्शी पिता पर ही बेटी को फेंकने का आरोप तो लगा रहे हैं। लेकिन पुलिस के सामने कुछ भी कहने से बच रहे हैं। विजयपुर थाना प्रभारी सतीश दुबे का कहना है कि हम लोग मौके पर ही हैं। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। महिला को भी नदी के पानी में तलाश किया जा रहा है। आगे जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 8:56 pm

Bengal SSC: नहीं रोकी जाएगी किसी की तनख्वाह; 26,000 बर्खास्त स्कूल कर्मियों को वेतन देगी बंगाल सरकार

बंगाल सरकार कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर नौकरी गंवा चुके 25753 शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को अप्रैल महीने का वेतन देगी। पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (SSC) ने गुरुवार को दावा किया कि उसने कलकत्ता हाई कोर्ट को 2016 की स्कूल भर्ती समिति की ओर से नियुक्त ऐसे 5300 लोगों की सूची प्रदान की थी जिनकी नियुक्तियां संदिग्ध थीं।

जागरण 25 Apr 2024 8:55 pm

गौशाला आयोग के गठन की उठी मांग:गौशालाओं के संवर्धन हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण गोष्ठी का हुआ आयोजन; गौ माता को राष्ट्र माता बनाएं जाने का आह्वान

पिंजरापोल गौशाला, सांगानेर स्थित जैविक वन औषधीय केंद्र में स्वामी गोविन्ददेव गिरी महाराज (कोषाध्यक्ष - श्री रामजन्मभूमि तीर्थ न्यास, अयोध्या) और अवधेशाचार्य महाराज (पीठाधीश्वर - छोटी काशी श्री गलता तीर्थ) के सानिध्य में अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद के तत्वावधान में गौशालाओं के संवर्धन और संरक्षण हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम व गोष्ठी का आयोजन हुआ। इस अवसर पर अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद के अंतर्राष्ट्रीय संयोजक डॉ. अतुल गुप्ता ने कहा कि आज तक हम गौमाता को सिर्फ गौशालाओं में ही देखते थे परन्तु वर्तमान समय में गौमाता सडकों पर आश्रयहीन अवस्था में घूमती हुई दिखती हैं तो मन व आत्मा को बहुत दुःख होता हैl इस अवसर पर परिषद् की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गौ माता को राष्ट्र माता बनाएं जाने का आह्वान किया l सभी गौशालाओं की गौमूत्र व गाय के गोबर के माध्यम से स्वाबलंबी व आर्थिक सशक्तिकरण करने की दिशा में कार्य करने पर बल दिया l उन्होंने बताया कि गाय भारत की व हम सभी की आत्मा है l भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में गौमाता का विशेष योगदान रहेगा l उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को अपने मैंडेट चुनाव के तुरंत बाद प्रभावी रूप से लागू करने का भी आह्वान किया l इस कार्यक्रम में विज्ञान भारती से मेगेन्द्र शर्मा, जीनस ग्रुप से आई सी अग्रवाल, मेघराज सिंह रत्नू (आई ए एस), कार्यक्रम संयोजक मुकेश भारद्वाज, स्वागत प्रमुख राधेश्याम विजयवर्गीय, महिला अध्यक्ष मोनिका गुप्ता, संगीता गौड़ (अध्यक्ष - भारतीय जैविक महिला किसान उत्पाद संघ), डॉ. अरुण कसुंभीवाल (गौशाला विश्वविद्यालय प्रमुख), अनुराग शर्मा (कार्यक्रम विचार प्रमुख ), ऋषिराज सक्सेना (संगठन नवाचार प्रमुख), कान सिंह निर्वाण (प्रदेश प्रमुख - राजस्थान), नवीन भंडारी (गौकाष्ठ उद्यमिता प्रमुख) और पूरे राजस्थान राज्य के विभिन्न जिलों की लगभग 150 गौशालाओं से उनके अध्यक्ष व महामंत्री पधारे l इस अवसर पर निम्न मुद्दों पर सर्वसहमति प्राप्त करने के बाद आगामी बजट में अनुमोदन के लिए प्रस्ताव पेश किए गए।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 8:42 pm

बजरंग दल के मनोज सोनी की अगुवाई में डोर टू डोर कैंपेन

अररिया, 25 अप्रैल(हि.स.)। अररिया में तीसरे चरण में आगामी 7 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल शुक्रवार को फारबिसगंज हवाई अड्डा के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे,जिसको लेकर बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी के नेतृत्व में नरपतगंज के पलासी में डोर टू डोर कैंपेन चलाया …

न्यूज़ इंडिया लाइव 25 Apr 2024 8:41 pm

पलवल में झगड़े में फोड़ दी बुजुर्ग की आंख:ऑपरेशन के बाद भी नहीं लौटी रोशनी; पुरानी रंजिश में रास्ता रोक मारपीट

हरियाणा के पलवल में जटौली गांव में रंजिश के चलते एक बुजुर्ग के साथ कुछ लोगों ने झगड़ा कर उसकी आंख फोड दी। पीडित को उपचार के लिए फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया तो आप्रेशन के बाद पता चला की बुजुर्ग की आंख की रोशनी चली गई है। हसनपुर पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। हसनपुर थाना प्रभारी अजीत नागर के अनुसार, जटौली गांव निवासी पवन ने दी शिकायत में कहा है कि उसके पिता किसी काम से घर से बाहर निकले थे कि घर के बाहर गांव के ही राजन उर्फ राजेन्द्र, उसके पुत्र भीष्म व देवेंद्र ने उनका रास्ता रोक कर मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान आरोपियों ने किसी नुकीली चीज से वार कर उसके 65 वर्षीय पिता सरुप सिंह की आंख फोड दी और मारपीट कर घायल कर दिया। शोर-शराबा सुन कर जैसे ही परिवार के अन्य सदस्य बीच-बचाव करने गए तो उन्होंने देखा कि उसके पिता की आंख से खून बह रहा है। घटना के बाद आरोपी पीडित को जान से मारन की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। लहुलुहान हालत में पीडित को होडल के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां पीडित की गंभीर हालत को देखते हुए हयर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जब वह इलाज के लिए दिल्ली के एम्स अस्पताल पहुंचे तो वहां के चिकित्सकों ने बताया कि सरुप की आंख पूरी तरह से खराब हो चुकी है, जिसकी रोशनी अब नही आएगी और ऑपरेशन कराना पडेगा। उन्होंने पीडित को वहां से लाकर फरीदाबाद के निजी अस्पताल में ऑपरेशन कराया। इस संबंध में हसनपुर थाना पुलिस ने गांव जटौली निवासी राजन उर्फ राजेन्द्र, उसके बेटे भीष्म व देवेंद्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 8:40 pm

इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी पर हत्या के प्रयास का केस:17 साल पुराने मामले में कोर्ट ने अक्षय कांति बम व अन्य के खिलाफ धारा बढ़ाई, अगली सुनवाई 10 मई को

इंदौर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम सहित अन्य लोगों पर 17 साल पुराने केस में हत्या के प्रयास (धारा 307) की धारा बढ़ा दी है। केस में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी निधि नीलेश श्रीवास्तव ने आरोपियों को 10 मई को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए हैं। फरियादी के धारा 161 में दिए गए बयान को आधार मानते हुए कोर्ट ने खजराना थाना प्रभारी को केस डायरी प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए हैं। इसके साथ ही धारा 428 के तहत अभियुक्तों की अभिरक्षा की अवधि का प्रमाण पत्र भी प्रकरण में संलग्न करने के लिए कहा गया है। इससे पहले आरोपियों पर धारा 293, 323, 506,147,148 के तहत केस दर्ज था। अब इसमें धारा 307 को भी जोड़ दिया गया है। फरियादी के वकील मुकेश देवल के मुताबिक प्रकरण पिछले 17 साल से चल रहा है। 24 अप्रैल को मामले की सुनवाई थी। इसमें कोर्ट ने हत्या के प्रयास की धारा बढ़ाने के निदेश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि वर्तमान चुनावी माहौल से इसका कोई लेना-देना नहीं है। पहले जान लीजिए क्या है पूरा मामला... 4 अक्टूबर 2007 को सुबह 10:30 बजे से शाम 04:15 बजे के बीच आरोपियों ने फरियादी यूनुस पटेल के गांव में जाकर उसकी जमीन पर काम कर रहे नौकरों को धमकाया और उनके साथ मारपीट करते हुए वहां कटी हुई रखी सोयाबीन में आग लगा दी थी। फरियादी जब अपने नौकर का मेडिकल परीक्षण करवाकर वापस खेत पर लौटा तो आरोपी कांतिलाल बम, उनके बेटे अक्षय, सतवीर, सुरक्षा गार्ड मनोज, सोनू एवं अन्य 7-8 लोग बंदूक लेकर आए। कांतिलाल ने कहा था कि यही यूनुस गुड्डू है। इसे गोली मारकर जान से खत्म कर दो। सतवीर ने गोली चलाई, लेकिन तभी रिंकू ने यूनुस का हाथ पकड़ कर उसे पीछे से खींच लिया था और गोली यूनुस के पास से निकल गई थी। बता दें कि इंदौर के पूर्व आईजी व उनके पुत्र की सिक्योरिटी एजेंसी को कांतिलाल बम व अक्षय बम ने यूनुस पटेल की जमीन खाली कराने का ठेका दिया था। सतवीर की रिपोर्ट पर यूनुस के खिलाफ पुलिस ने झूठा लूट का प्रकरण दर्ज करा दिया था। झूठे साक्ष्य रचने के कारण यूनुस लूट के प्रकरण से दोषमुक्त हो चुके हैं। फरियादी के धारा 161 में हुए थे बयान फरियादी युनुस के दिनांक 19.10.2007 को धारा 161 के तहत बयान हुए थे। इसमें यूनुस ने कहा था कि, सतवीर सिंह ने मुझ पर गोली चलाई और तभी मेरे साथी रिंकू वर्मा ने हाथ पकड़ कर खींच लिया। जिससे गोली मेरे पास से निकल गई। साक्षी कैलाश, उस्मान ने भी अपने बयान में युनुस पटेल पर गोली चलाने की बात कही थी। पुलिस ने भी घटनास्थल से 1 बारह बोर की बंदूक एवं 1 चला हुआ कारतूस जब्त किया था।​​​​​ इस मामले में अभियुक्तगण कांतिलाल एवं अक्षय जमानत पर हैं। प्रकरण में जब्तशुदा एक बाहर बोर की बंदूक पूर्व से सुपुर्दगी पर है।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 8:38 pm

डीईओ ने किया निरीक्षण:निजी विद्यालयों में पाई कमियां, जारी किया शोकाज नोटिस

जिले में निजी स्कूल मनमानी फीस वसूल रहे हैं। इसको लेकर डीईओ ने गुरुवार को स्कूल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई स्कूलों में कमियां पाई गई। कमी होने पर निजी स्कूलों को नोटिस जारी किया और चार दिनों में जवाब देने को कहा। जिला मुख्यालय स्थित संचालित अशासकीय भारत ज्योति विद्यालय अनूपपुर, बेथल मिशन स्कूल अनूपपुर, महर्षि विद्यालय अनूपपुर और सनवीम विद्यालय अनूपपुर का निरीक्षण जिला शिक्षा अधिकारी ने किए। निरीक्षण के दौरान शिक्षण व्यवस्था, शुल्क में वृद्धि तथा गणवेश और पुस्तक आदि का अवलोकन किया गया, जिसमें कमियां पाई गईं। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने संबंधित विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। संबंधित विद्यालयों को 29 अप्रैल तक अपना स्पष्टीकरण समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 8:37 pm

अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस ने दुकानदारों से की समझाइश:2 दिन बाद हटाए जाएंगे अतिक्रमण, जाम की समस्या से मिलेगी निजात

शहर में जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए कोतवाली पुलिस ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत दुकानदारों से समझाइश की। कोतवाली थाना पुलिस के साथ आरएसी के जवानों ने गुरुवार देर शाम दुकानदारों से उनकी दुकानों के आगे लगे स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण हटाने की अपील की। थाना प्रभारी प्रमेन्द्र रावत ने बताया कि पूर्व में राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए गए थे। जिसके साथ ही धौलपुर शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए पिछले कुछ दिनों से नगर परिषद के साथ पुलिस की टीम लगातार दुकानदारों से अस्थाई अतिक्रमण हटाने की अपील कर रही है। कई जगह नगर परिषद के साथ मिलकर अतिक्रमण को हटाया भी गया है। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण की वजह से जल भराव की समस्या बनी रहती है। जलभराव के साथ जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए 2 दिन पहले नगर परिषद के साथ मिलकर शहर के कई इलाकों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है। कोतवाल ने बताया कि अभियान के तहत शहर भर के सभी हिस्सों से अतिक्रमण हटाकर जाम के साथ ड्रेनेज सिस्टम को सुधारा जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन जगहों पर अपील की गई है उन जगहों पर दो दिन बाद अतिक्रमण हटाया जाएगा। शहर में चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 8:35 pm

बलरामपुर में वाहन की चपेट से 8वर्षीय मासूम की मौत:मवेशी चराते वक्त हुआ हादसा, पुलिस ने गाड़ी चालक को किया गिरफ्तार

बलरामपुर में वाहन की चपेट में आने से 8 वर्षीय लड़के की मौत मामले में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला बलरामपुर के थाना गौरा चौराहा क्षेत्र अंतर्गत देसी शराब भट्टी सेमरी के पास का है जहां पर सायं करीब 5:30 बजे 8 वर्षीय करन सिंह पुत्र इंद्र बहादुर सिंह की मवेशी चराते समय हादसा हुआ था । जैतापुर की ओर से बिस्कोहर जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के चपेट में आने से करन सिंह की घटनास्थल पर मौत हो गई थी । वही हादसे के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस चौकी इंचार्ज जैतापुर को दी गई घटना की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । स्कॉर्पियो ड्राइवर अमित कुमार चौधरी ग्राम सिसवा बुजुर्ग थाना समय माता कठेला जनपद सिद्धार्थनगर का रहने वाला है। जिसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर हिरासत में ले लिया है । गाड़ी व गाड़ी चालक को हिरासत में ले लिया गया वही जानकारी देते हुए प्रभारी थाना गौरा चौराहा तेज नारायण गुप्ता ने बताया कि स्कॉर्पियो गाड़ी (UP 32CB4144) तेज रफ्तार से जा रही थी। चालक गाड़ी को कंट्रोल में नहीं कर पाया जिसके चलते 8 वर्षीय लड़के की मौत घटनास्थल पर हो गई है। सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है। गाड़ी व गाड़ी चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 8:35 pm

एडवांस सिक्योरिटी सोल्युशनस के लिए एक्विलिस की शुरुआत:एक्सपर्ट बोले- टॉप क्वालिटी सिक्योरिटी की आज जयपुर में महत्वपूर्ण जरूरत

सेफ्टी और सिक्योरिटी के सोलूशन्स के साथ पैन इंडिया अपनी सेवाएं देने वाली कंपनी एक्विलिस के ऑफिस का उद्घाटन गुरुवार को शांति नगर दुर्गापुरा में हुआ। इस मौके पर कंपनी के फाउंडर अजय सिंह ने बताया कि जयपुर राजस्थान की राजधानी होने के नाते हमने यहां सबसे पहले राजस्थान के पहले ऑफिस का उद्घाटन किया है। मेट्रोसिटी की तर्ज पर जयपुर में भी एडवांस सिक्योरिटी सोलूशन्स की जरूरत है। सिर्फ सीसीटीवी लगवा लेना मात्र ही सिक्योरिटी नहीं है, सेफ्टी को अपग्रेड करना आज की जरूरत है। उसी एडवांस सिक्योरिटी सोलूशन्स के साथ एक्विलिस अब जयपुर में मौजूद है। मौजूदा समय में जिस तरह से क्राइम बढ़ रहे है, उसके लिए फिजिकल एंड साइबर सिक्योरिटी एडवांस सिस्टम और टेक्नोलॉजी के साथ जरूरी है। एक्विलिस हर तरह की एडवांस सिक्योरिटी सेवाएं देने में सक्षम है। किसी भी तरह के ऑफिस, फैक्ट्री या घर के लिए एक्विलिस अपनी सेवाएं देने को तैयार है।इस मौके मुख्य अतिथि के रूप में आइडियाज के प्रिंसिपल आर्किटेक्ट ज्ञानेंद्र सिंह शेखावत मौजूद रहे। शेखावत ने बताया कि एक्विलिस आज के जमाने की जरूरत है। जिस तरह हम शहरी विकास में प्रगति कर रहे है, सेफ्टी सिक्योरिटी इस प्रगति का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। एक्विलिस जैसी कंपनी का हमारे शहर में मौजूद होना हमारे लिए खुशी की बात है। एडवांस लेवल की सिक्योरिटी के लिए अब जयपुर से बाहर जाने की जरूरत नहीं है। इस मौके पर राजपूत सभा भवन जयपुर के चेयरमैन राम सिंह चंदलाई भी मौजूद रहे। अजय सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों ने रिबन कटिंग कर एक्विलिस ऑफिस का शुभारम्भ किया।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 8:35 pm

पहली बार 10 वीं शताब्दी के गोसाईं मंदिर का किया जा रहा कायाकल्प

हमारी धरोहर:- बालाघाट. देश दुनिया में पर्यटन का नेतृत्व कर रहे मप्र के बालाघाट जिले में पुरातत्व के क्षेत्र में एक और नया आयाम जुडऩे जा रहा है। जिले के धनसुआ स्थित प्रसिद्ध गोसाईं मंदिर का कायाकल्प और जीर्णोद्वार कर उसे पौराणिक स्वरूप प्रदान किया जा रहा है। युद्ध स्तर पर कार्य जारी है। संभत: आगामी दो से तीन माह के भीतर पुरातन समय का भव्य मंदिर पुरातत्व प्रेमियों और जिलेवासियों के दर्शन के लिए खुल जाएगा। जिला पुरातत्व, पर्यटन और संस्कृति परिषद (डीएटीसीसी) की टीम ने कार्य स्थल का मुआयना भी किया। इस टीम में पुरातत्व शोध संग्रहालय के अध्यक्ष डॉ वीरेन्द्र सिंह गहरवार और टूरिज्म प्रबंधक एमके यादव शामिल रहे। जिन्होंने कायाकल्प कार्य के प्रति संतोष जाहिर कर सभी को बधाईयां भी प्रेषित की। इनका कहना है कि इस मंदिर के पूर्ण होने के बाद पुरातत्व के क्षेत्र में एक नया आयाम मिलेगा। पुरातत्व प्रेमियों और शोधार्थियों को भी इससे काफी मदद मिल सकेगी। पीएस संस्कृति विभाग शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि मप्र का गौरवशाली इतिहास आने वाली पीढिय़ों के लिए संरक्षित एवं संवर्धित रहे, इस हेतु निरंतर प्रयास जारी है। 44 लाख से किया जा रहा कार्य अधिकारियों ने बताया कि जीर्णोद्वार कार्य के लिए शासन ने 44 लाख रुपए की राशि स्वीकृति मिली थी। वहीं कई पुरातत्व और पौराणिक मंदिरों और कलाकृतियों को मूर्त रूप दे चुके कुशल कारीगर भोपाल और अन्य शहरों से यहां पहुंचकर कार्य कर रहे हैं। कायाकल्प कार्य में इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि निर्माण पूर्ण होने के बाद भी मंदिर का मूल स्वरूप प्रभावित न हो, बल्कि मंदिर अपने पहले के स्वरूप में रहते हुए आगामी शताब्दियों में भी पूर्ण रूप से सुरक्षित रह सकें। संस्कृति विभाग के अधीन है मंदिर पुरातत्व विद डॉ गहरवार के अनुसार 27 अक्टूबर 1980 को पीजी कॉलेज का राष्ट्रीय सेवा योजना का कैम्प ग्राम पंचायत धनसुआ में लगा था। इस दौरान ग्राम में स्थित गोसाईं मंदिर को देखा गया था, काफी जर्जर स्थिति में था। इस प्राचीन मंदिर के संरक्षण के लिए निरंतर पत्राचार किए गए। पणिाम यह रहा कि राज्य सरकार के संस्कृति विभाग ने मप्र प्राचीन स्मारकए पुरातत्वीय स्थल व अवशेष अधिनियम 1964 के तहत इसे राज्य संरक्षित घोषित किया हुआ है। मंदिर की विशेषताएं बताया गया कि परसवाड़ा विस क्षेत्र के ग्राम धनसुआ में गांव के बाहर स्थित पुराना गोसाईं मंदिर विद्यमान है। इसे शिव आराधना के कारण शिव मंदिर भी कहा जाता है। मंदिर के गर्भगृह के अंदर एक शिवलिंग रूपी आकृति और छोटी चट्टान विद्यमान है। वहीं मंदिर के शीर्ष पर सीधा ओम अलंकृत है। इसे शिव साधना का तांत्रिक मंदिर कहते हैं। स्थापत्य विद्या की दृष्टि से यह मंदिर 10वीं शताब्दी का होना माना गया है। सावर मास में पहुंचते हैं श्रद्धालु स्थानीय ग्रामींणों की माने तो मकर संक्राति, सावन मास और शिवरात्रि में इस मंदिर में अधिक संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। प्रत्येक सोमवार को भी श्रद्धालु यहां जल अर्पित करने व भगवान शिव की आराधना करने पहुंचते हैं। कायाकल्प होने की खबर के बाद ऐसे श्रद्धालुओं और पर्यटकों में खुशी की लहर है, जिले में पहली बार किसी पुरातात्विक धरोहर के जीर्णोद्वार होने से भी लोग मौके पर देखने पहुंच रहे हैं। इस तरह से किया जा रहा कायाकल्प कारीगर (ठेकेदार) दीपेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि उन्होंने प्रदेश के कई पुरातात्विक स्थलों का जीर्णोद्वार कार्य किया है। धनसुआ का गोसाईं मंदिर जो कि पूरी तरह से पत्थर से निर्मित है, इसके पत्थरों में दिशा के अनुसार नंबरिंग की गई फिर और पत्थरों को निकाला गया है। अब मजबूत बुनियाद तैयार करने फाउंडेशन में लोहे की जाली डालने का काम शुरू किया गया है। बुनियाद बनने के बाद नंबर वाइज ही सभी पत्थरों को पूर्ण तकनीकि रूप से स्थापित किए जाएंगे। क्षरण हो चुके और क्षतिग्रस्त पत्थरों को भी पॉलीश और केमीकल रंग रोंगन किए जाने की बात भी सिसोदियां ने बताई। फोकस पाइंट:- :-मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर धनसुआ पंचायत में आता है गोसाईं मंदिर। :-27 अक्टूबर 1980 को की गई थी खोज। :-शासन ने राज्य संरक्षित किया है घोषित। :-तांत्रित शिव आराधना के लिए है प्रसिद्ध। :-सावन, संक्राति और शिवरात्रि में लगाता है मेला। :-पहली बार 44 लाख से होने जा रही मरम्मत। :-रीवा और भोपाल के कारीगर कर रहे काम। :-जर्जर होकर एक तरफ झुक गया था मंदिर।

पत्रिका 25 Apr 2024 8:32 pm

आज तक नहीं देखी मूवी,सोशल मीडिया से दूर,पापा रोल मॉडल,JEE टॉपर बना प्रियांश

प्रियांश ने लोकल 18 से कहा कि यहां तक पहुंचाने के लिए काफी कंसिस्टेंसी की जरूरत पड़ी है. हर दिन 10 से 12 घंटे की पढ़ाई होती थी. स्कूल से आने के बाद थोड़ा रेस्ट करने के बाद मैं पढ़ाई में लग जाता था. मैं रात के 2:00 बजे तक पढ़ता था. हालांकि, बीच में 10- 15 मिनट का ब्रेक लेते रहता था.

न्यूज़18 25 Apr 2024 8:31 pm

Haryana Crime News: दस साल की बच्ची के साथ यौन शोषण करता था हैवान, देखती रही मां और नानी; चौंका देगी पूरी खबर

अंबाला जिले (Ambala Crime News) से एक हौरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। जहां पर एक दस साल की बच्ची का यौन शोषण का मामला सामने आया है। आरोपित एक साल से नाबालिग के साथ अश्लील हरकतें कर रहा था और यह सब मां और नानी देख रही थी। पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

जागरण 25 Apr 2024 8:31 pm

बहराइच में तीन भीषण सड़क हादसे:एक युवती समेत दो लोगों की मौत, हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल

बहराइच जिले के अलग-अलग इलाकों में हुए हादसे में एक युवती समेत दो लोगों की मौत हो गई। वही तीन लोग घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पहली घटना जिले के हुजूरपुर इलाके में स्थित भेड़ियारी पुल के पास पैदल आ रहे भेड़ियारी निवासी पंचम(62) को एक तेज रफ्तार छोटा हाथी ने टक्कर मार दी। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दूसरी घटना नानपारा इलाके में स्थित हाड़ा बसेहरी नहर के पास एक ई-रिक्शा ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक पर बैठी खुशनुमा सड़क पर गिर गई। तभी सामने से आ रही एक ट्रैक्टर ट्राली ने उसे रौंद दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। तीसरी घटना नानपारा इलाके में ही एक ट्रैक्टर ट्राली ने सड़क किनारे खड़े हबीबुर्रहमान, काजमा और जावेद को रौंद दिया। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ​​​​​​​

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 8:31 pm

ट्रांसफॉर्मर में भड़की आग:कार जलकर हुई खाक, धमाकों से सहम उठे रहवासी

सतना शहर के नजीराबाद में बिजली के ट्रांसफॉर्मर में देर रात अचानक भड़कने से कार जलकर राख हो गई। ट्रांसफॉर्मर और कार में लगी आग से काफी तेज धमाका हुआ। इससे रहवासियों में दहशत का माहौल हो गया। घटना बुधवार देर रात की है। जानकारी के मुताबिक, शहर के नजीराबाद में बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात लगभग 2 बजे सड़क किनारे लगे ट्रांसफॉर्मर में आग लग गई। आग की लपटों ने वहीं पास में खड़ी शाकिब खान नामक युवक की कार को भी अपनी जद में ले लिया। ट्रांसफॉर्मर के जरिए लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया नतीजतन कार के टायर और बैटरी धमाके के साथ फूटने लगे। आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकले लेकिन नजारा देख कर कोई पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। स्थानीय निवासी अशफाक ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर में आग लगने के साथ हो उसका ऑयल भी लीक कर गया था। उसी ऑयल के कारण आग कार तक पहुंची। कार के टायर और बैटरी फूटने से तेज धमाके हुए जिनसे लोगों में दहशत फैल गई। ट्रांसफॉर्मर में आग लगने की सूचना बिजली कंपनी के स्टाफ को रात में ही दी गई थी। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर कार की आग पर तो काबू पा लिया लेकिन इस घटना के बाद लोगों को गर्मी के बीच रात अंधेरे में ही गुजारनी पड़ी।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 8:30 pm

अवैध कॉलोनियों पर करें सख्त कार्रवाई:कलेक्टर बोले- जर्जर स्कूल भवन को कराएं डिस्मेंटल

कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले में अवैध अतिक्रमण और अवैध कॉलोनी पर सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि नगरों में दुकान संचालकों, व्यापारियों और प्रतिष्ठान संचालकों ने सड़क पर अवैध कब्जे किए जाते हैं, उनकी निगरानी रखी जाए और मुनादी कराकर अतिक्रमण की कार्रवाई किया जाए। कलेक्टर ने कहा की जिले में अगर कोई स्कूल भवन जर्जर की स्थिति में है, तो उसे प्रमुखता के आधार पर डिस्मेंटल कराएं। उन्होंने कहा कि इसका भी ध्यान रखा जाए कि डिस्मेंटल के पूर्व उस भवन में कोई भी कक्षा का संचालन ना हो। बैठक में कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए की सभी अनुभाग अंतर्गत निजी विद्यालयों संचालकों की बैठक बुलाकर शासन ने फीस, ड्रेस, किताब इत्यादि के बारे में जारी दिशा निर्देश से अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि निजी विद्यालयों के फीस, किताब, ड्रेस इत्यादि के नाम पर शिकायत ना आए। शासन के जारी दिशा निर्देशों का पालन कराएं।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 8:30 pm

डिवाइडर से टकराई बाइक, युवक की मौत:पीछे बैठी नाबालिग लड़की गंभीर रूप से घायल, प्राथमिक इलाज के बाद रेफर

ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलेन स्थित शिवगंज थाना क्षेत्र में वेरा रामपुरा गांव के पास गुरुवार शाम एक बाइक डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई, जबकि उसके पीछे बैठी नाबालिग लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई। शिवगंज पुलिस दोनों को शिवगंज के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार पालड़ी एम निवासी राहुल (22) पुत्र रुपाराम कुमावत और उसके पीछे बैठी 16 साल की किशोरी शिवगंज से वापस पालड़ी एम गांव की तरफ आ रहे थे। अचानक बाइक डिवाइडर से टकराई और दूर तक घिसाटती चली गई। इस हादसे में बाइक सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर कुछ ही मिनट में वहां गश्त कर रहे सब इंस्पेक्टर प्रकाश चौधरी दल सहित घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने दोनों घायलों को शिवगंज अस्पताल के लिए रवाना किया, वहां मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद राहुल को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर घायल दीपिका को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। इस पर परिजन उसे लेकर हायर सेंटर रवाना हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से बाइक शिवगंज थाने भिजवाई और घटना की जांच शुरू की है। सब इंस्पेक्टर प्रकाश चौधरी ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 8:28 pm

बृजभूषण बोले- हमारी हारने और सब्र करने की आदत नहीं:गोंडा में कहा- पार्टी मुझे नजर अंदाज नहीं करेगी; बारात तैयार, बस दूल्हे का इंतजार

'हमारी न हारने की आदत है और न ही सब्र करने की। अब तक टिकट को लेकर पार्टी से हमने चर्चा नहीं की है। पार्टी मुझे नजर अंदाज नहीं करेगी, क्योंकि मैंने पार्टी के खिलाफ कोई काम नहीं किया है। कैसरगंज के नाम से पूरे देश में टेम्प्रेचर बढ़ता है। हमारा चुनाव आते-आते 50 डिग्री सेल्सियस टेम्प्रेचर हो जाएगा। हमारे साथ कैसरगंज का पूरा मतदाता खड़ा है। यह देश ही नहीं, पूरी दुनिया देख रही है।' यह बात कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने गुरुवार को कही। वह करनैलगंज विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में बोल रहे थे। जब उनसे पूछा गया कि आपके खिलाफ सबसे मजबूत पार्टी कौन है? तो उन्होंने कहा, 'जैसे सावन में कोई अंधा होता है, तो उसको हरा-हरा दिखाई पड़ता है। उसी तरह से मुझे सिर्फ कमल ही कमल दिखाई पड़ता है। कमल के अलावा आगे कुछ नहीं दिखाई पड़ रहा है। हमारा दिन खराब नहीं है और न ही कैसरगंज की जनता का दिन खराब है। चिंता मत करिए, यहां पर एकदम उत्सव मनाने वाला है।' इससे पहले सुबह बृजभूषण ने कटरा बाजार विधानसभा क्षेत्र में भी बैठक की। इसमें उन्होंने कहा, 'कैसरगंज लोकसभा सीट के लिए बारात पूरी तरीके से तैयार है। बस दूल्हे का इंतजार है। कैसरगंज लोकसभा सीट से जल्द ही आप लोगों को एक अच्छा दूल्हा मिलने जा रहा है। वह दूल्हा कोई भी हो सकता है। लेकिन हम अपनी पूरी तैयारी किए हुए हैं। बस मुझे टिकट का इंतजार है। 26 अप्रैल को लग्न तेज है। हम 27 को टिकट का इंतजार करेंगे। 28 को टिकट मिल जाएगा।' बृजभूषण शरण ने टिकट की डेट बताते हुए कहा, 'देखिए 27, 28, 29 अप्रैल या 3 मई के पहले तो टिकट हो ही जाएगा। हमारा अनुमान है कि 27 को भी टिकट आ सकता है। 28 को भी आ सकता है, 29 को भी आ सकता है। 3 मई के पहले तो टिकट आना ही है। हम अपनी योजना बना करके चल रहे हैं।' विपक्ष ने अब तक प्रत्याशी नहीं घोषित किया, इसलिए भाजपा भी नहीं कर रहीबृजभूषण ने कहा, 'अब तक टिकट न देने की कोई वजह नहीं है। भाजपा को पता है कि कैसरगंज लोकसभा उसकी सीट है। मेरे टिकट को लेकर आप लोग इतना क्यों परेशान हैं? विपक्ष ने अब तक अपना प्रत्याशी नहीं घोषित किया है। इसीलिए भारतीय जनता पार्टी भी अपना प्रत्याशी नहीं घोषित कर रही है। हमारे कार्यकर्ताओं को बहुत बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। लोग जानते थे कि मैं गोंडा लोकसभा सीट से सांसद हूं। लेकिन जब कैसरगंज का टिकट मिलने में देर हुई और चर्चा हुई, तब लोग जान पाए कि मैं कैसरगंज से सांसद हूं।' टिकट की घोषणा न होने से हम लोग 55 दिन पीछे हो गएसांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि पार्टी टिकट उनको देती है, तो वह जोर-जोर से अपना प्रचार करेंगे। हम लोग 55 दिन पीछे हो गए हैं। क्योंकि अभी तक टिकट की घोषणा नहीं हुई है। इसीलिए हम अपने लोकसभा सीट पर उसे तरीके से प्रचार नहीं कर पा रहे हैं। जिस तरीके से करना चाहिए। जितना समय हम लोग बर्बाद कर रहे हैं, उतना ही हम लोगों के लिए ज्यादा कठिन होता जा रहा है। आप सब लोग मिलकर अपने-अपने गांव में जाकर मोदी सरकार के किए कामों की जानकारी लोगों को दें। साथ ही सभी पन्ना प्रमुख अपने-अपने बूथों पर वोट डलवाने का प्रयास जरूर करें, ताकि गोंडा का मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके।' राहुल गांधी को शुभचिंतकों ने समझाया होगाराहुल गांधी और प्रियंका गांधी के यूपी से चुनाव लड़ने से पहले अयोध्या राम मंदिर दर्शन की खबरों पर भी बृजभूषण ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि पिछली बार जिस तरीके से रायबरेली और अमेठी उन्होंने छोड़ा, जिस तरीके से चर्चा चली कि इस बार सोनिया गांधी रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ेंगी।​​​​​​​ ऐसे में उनके शुभचिंतकों ने समझाया होगा कि इससे आपकी छवि खराब हो रही है। इस चीज को सोच करके जो भूल वह कर बैठे हैं, उसे सुधारने के लिए उम्मीद है कि यह दोनों लोग रायबरेली और अमेठी से चुनाव लड़ेंगे।​​​​​​​

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 8:26 pm

आज सेल्फ लव को समझना होगा, मिलेगा फायदा:लाइफ काेच लीना गुप्ता जयपुराइट्स से हुई रूबरू, ब्यूटी, डाइट और स्वस्थ जीवनशैली कि दिए टिप्स

जयपुर में 'सेल्फ लव' थीम पर महिलाओं के लिए विशेष वैलनेस कार्निवल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुंबई की प्रख्यात लाइफ, वैलनेस एंड स्पिरिचुअल कोच लीना गुप्ता ने अपने सेशन में महिलाओं को सेल्फ लव (आत्म प्रेम) के लिए कई नुस्खे बताए। इस रोचक सेशन के दौरान उन्होंने स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और आध्यात्मिकता व पॉजीटिव माइंडसेट के माध्यम से जीवन में परिवर्तन लाने के लिए टिप्स भी साझा किए।यह वैलनेस कार्यक्रम रासा वैलनेस के 10 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर रासा वैलनेस की फाउंडर, रूपाली सेठ ने कहा कि रासा वेलनैस में हमारा संपूर्ण फोकस महिलाओं की होलिस्टिक हैल्थ पर रहा है। मुझे प्रसन्नता है कि आज रासा को वैलनेस की दिशा में कार्य करते हुए 10 वर्ष पूरे हो चुके हैं। इसी का जश्न मनाने के लिए हम सभी यहां एकत्रित हुए हैं। आज कार्यक्रम में महिलाओं ने वैलनेस विशेषज्ञों से सेल्फ लव के बारे में समझा। महिलाएं हमारे समाज का आधार हैं। यदि वे स्वयं को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ और आत्मविश्वासी महसूस करेंगी, तभी वे समाज और अपनी आने वाली पीढ़ी को भी स्वस्थ और जागरूक बना सकेंगी। कार्यक्रम में क्लिनिकल न्यूट्रिशनिस्ट सुरभि सिंह ने स्वस्थ रहने के लिए हेल्दी आहार, योगा और एक्सरसाइज के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने घर की बनी रेरिपीज और स्थानीय ग्रेन्स के उपयोग पर जोर दिया। इस दौरान एक प्रश्व उत्तर सेशन भी आयोजित हुआ, जिसमें महिलाओं ने हेल्दी डाइट, न्यूट्रीशन, स्किन ग्लो जैसे कई विषयों पर कई सवाल पूछे।वहीं योगा एंड फिटनेस कोच, स्वाति सहारन ने महिलाओं के लिए खास ब्रीदिंग एक्सरसाइज सेशन भी करवाया, जिसमें उन्होंने सांस लेने की विभिन्न क्रियाओं के बारे में विस्तार से समझाया। किस प्रकार से ब्रीदिंग द्वारा एंगर, एग्जाइटी, मानसिक तनाव आदि से राहत पाया जा सकता है।सेशंस के अतिरिक्त कार्यक्रम में महिलाओं के लिए इन्सटेंट ग्लो, मसाज, नेल केयर एंड आर्ट जैसी विभिन्न प्रकार की गतिविधियों भी आयोजित की गईं। इसी के साथ ही कार्यक्रम में रासा के प्रोडक्ट्स, हेल्दी ईटरीज, स्किन के लिए एसेंस ऑयल व सीरम जैसे कई हेल्थ एंड ब्यूटी प्रोडक्ट्स के स्टॉल्स नें भी महिलाओं का ध्यान आकर्षित किया।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 8:26 pm

रंजिश में डंडों से पीटकर की थी युवक की हत्या:सागर में घर के पास मिला था शव, सिर में चोट लगने से हुई थी मौत, आरोपी गिरफ्तार

सागर की देवरी थाना पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है। पुलिस के अनुसार 21 अप्रैल की रात मृतक हल्लेभाई पिता नारायण आदिवासी उम्र 30 साल निवासी डमरावीर का शव घर के आंगन के पास मिला था। सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा बनाया और पोस्टमार्टम कराया। पीएम रिपोर्ट में मृतक के शरीर पर दाहिने हाथ की कलाई में फ्रैक्चर, सिर में पीछे तरफ चोटें और फ्रैक्चर होना सामने आया। वहीं मृत्यु का कारण सिर में चोट लगने से अत्याधिक खून बहने के कारण होना पाया गया। जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया। जांच करते हुए मृतक के परिवार वालों से पूछताछ की। साथ ही गांव के कुछ लोगों से पूछताछ की गई। जांच के आधार पर पुलिस ने राजाबाबू पिता धरमसिंह राजपूत निवासी डमरावीर को गिरफ्तार किया। आरोपी राजा बाबू ने पुरानी बुराई पर से गालीगलौज करते हुए मृतक के साथ डंडे से मारपीट की थी। मारपीट में आई चोटों के कारण हल्लेभाई आदिवासी की मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपी राजाबाबू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। कार्रवाई टीम में देवरी थाना प्रभारी रोहित डोंगरे, एसआई निशांत भगत, एएसआई सत्येन्द्र सिंह राजपूत, प्रताप सिंह राजपूत, प्रआर महेन्द्र पांडेय, आरक्षक राजीव, समीर, मुकेश आदि शामिल थे।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 8:22 pm

तेरहवीं कार्यक्रम से लौट रहे युवक की दुर्घटना में मौत:सागर में छिरारी के पास हुआ हादसा, दो बहनों में इकलौता था भाई

सागर के रहली थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। मृतक तेरहवीं कार्यक्रम से वापस घर लौट रहा था। तभी छिरारी के पास सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। सूचना पर पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है। जानकारी के अनुसार अतुल पिता मुरारी चौरसिया उम्र 19 साल निवासी बलेह निवारी नरसिंहपुर से तेरहवीं कार्यक्रम से वापस लौटकर घर आ रहा था। तभी चांदपुर-छिरारी मार्ग पर स्थित छिरारी गौशाला के पास सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। युवक सड़क पर घायल अवस्था में पड़ा था। तभी बारात से लौट रहे लोगों ने उसे देखा। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया। वहीं मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया। मृतक अतुल दो बहनों में इकलौता भाई था। मौत की खबर सुनने के बाद से परिवार के लोग सदमे में हैं। मामले में पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 8:19 pm

बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप कार्यशाला का आयोजन:3 हजार से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता सहित अन्य शामिल हुए

सकारात्मक विचारों के साथ टीमवर्क के रूप में पूरी लग्न से आगे बढ़ा जाए तो किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करना असंभव नहीं है। यह बात कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह ने लोकसभा चुनाव में सर्वाधिक मतदान के लिए आयोजित बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप की कार्यशाला में कही। इस कार्यशाला में सीहोर तथा इछावर विधानसभा क्षेत्र के 3000 से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, चौकीदार, रोजगार सहायक, पंचायत सचिव और शिक्षक शामिल हुए। इस कार्यशाला में बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों को संबोधित करते हुए कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा- नकारात्मक सोच हमेशा आगे बढ़ने से रोकती है और उस व्यक्ति की आंतरिक ऊर्जा को खत्म करती है। इस वजह से कभी भी मस्तिष्क में नकारात्मक विचारों को आने ही न दें। आप हमेशा यह सोचें की मैं सभी कमों को करने के लिए सक्षम हूं। उन्होंने कहा कि आपकी ही ऊर्जा और टीमवर्क के कारण गत विधानसभा चुनाव में 84.4 प्रतिशत मतदान के साथ सीहोर जिला प्रदेश में पांच टॉप फाइव जिलों में रहा है। इससे प्रदेश में मेरा ही नहीं आप सबका सम्मान बढा है। कलेक्टर ने कहा कि गत विधानसभा चुनाव की तरह ही लोकसभा चुनाव में भी सर्वाधिक मतदान के लिए टीम भावना के साथ प्रत्येक व्यक्ति को कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि अगले 10 दिनों में प्रत्येक मतदाता के घर पहुंचकर उन्हें मतदान पर्ची प्रदान करने के साथ ही मतदान करने का शपथ भरवाना है। उन्होंने कहा कि पूरी टीम लगन के साथ यह कार्य करेगी, तो निश्चित ही लोकसभा चुनाव के मतदान में सीहोर जिला नंबर वन बनेगा। जिला नंबर वन बनेगा तो आप सभी नंबर वन कहलायेगें। कलेक्टर ने बीएलएजी कार्यशाला में डेढ़ साल के बच्चे को लेकर आई ग्राम धबोटी की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को न केवल गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया बल्कि मंच पर भी बैठाया। कलेक्टर ने गत विधानसभा चुनाव में सीहोर तथा इछावर विधानसभा के अधिक मतदान कराने वाले पांच-पांच ग्राम पंचायतों की टीम को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 8:19 pm

8 वर्षीय बालक से दुष्कर्म मामले में आरोपी को सजा:कोर्ट ने सुनाई 20 साल की कारावास, 5 हजार के अर्थदंड से दंडित किया

शिवपुरी के जिला न्यायालय के विशेष न्यायाधीश ने एक 8 साल के बालक के साथ कुकृत्य करने वाले आरोपी को दोषी माना है। मामले में आरोपी को 20 साल की कैद व 5 हजार के अर्थदंड से दंडित किया है। मामले में पीड़ित पक्ष से पैरवी एडीपीओ प्रीति संत ने की। अभियोजन के मुताबिक 9 जुलाई 2022 को जिला श्योपुर के गसवानी गांव का रहने वाला अर्जुन शाक्य बैराड़ क्षेत्र में अपनी रिश्तेदारी में आया था। यहां पर अर्जुन एक 8 साल के बालक को अपने साथ शौच के लिए ले गया और फिर उसके साथ गलत काम कर दिया। बाद में पीड़ित बालक रोता हुआ घर आया और पूरी घटना परिजनो को बताई। इसके बाद मामले की शिकायत बैराड़ पुलिस में की। जिस पर से पुलिस ने आरोपी पर लैंगिक अपराध के तहत केस दर्ज कर चालान कोर्ट में पेश किया। मामले में दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद कोर्ट ने आरोपी अर्जुन शाक्य को दोषी माना और उसे यह सजा सुनाई है।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 8:15 pm

नारनौल के पुनीत ने जेईई मैंस में लहराया परचम:पिता की मौत के बाद मां की दूसरी शादी; चाचा ने अपना कर पाला-पढाया

हरियाणा में नारनौल के मोहल्ला सलामपुरा के एक साधारण परिवार से संबंध रखने वाले पुनीत सैनी ने जेईई मैंस के दूसरे सेशन में 99.29 परसेंटसाइल प्राप्त किए हैं। इससे पहले जनवरी 2024 में दिए प्रथम सेशन के एग्जाम में भी पुनीत ने 99.09 परसेंटाइल प्राप्त किए थे। यहां यह बता देते हैं कि जेईई मेंस का दूसरा एग्जाम अनिवार्य नहीं होता है। अक्सर दूसरे सेशन का एग्जाम वहीं छात्र देते हैं, जिनका प्रथम सेशन में रैंक कम आता है। पिता-दादा थे हॉकर पुनीत एक बहुत ही साधारण परिवार से सम्बन्ध रखता है। पुनीत के पिता अमित सैनी और दादा राधेश्याम सैनी अखबार वितरक कार्य करते थे। पुनीत की आयु पांच वर्ष की थी तो उनके पिता अमित का एक सड़क हादसे में आकस्मिक मौत हो गई। इसके कुछ महीनों बाद ही लंबी बीमारी के चलते पुनीत के दादा राधेश्याम सैनी का भी निधन हो गया। इस तरह मात्र पांच साल की उम्र में ही पुनीत के सिर से पिता और दादा का साया उठ गया। मां ने कर ली दूसरी शादी बाद में पुनीत अपनी मां से भी अलग हो गए, क्योंकि ससुराल वालों ने उनका भविष्य सुरक्षित करने के लिए एक बेटी की तरह उनकी दोबारा शादी कर दी थी। इसके बाद पुनीत के चाचा लोकेश ऊर्फ गांधी ने युवा अवस्था होते में घर की पूरी ज़िम्मेवारी संभाली और पुनीत को अपने दो बेटों के बराबर तीसरे बेटे के रूप में अपनाया और उसका लालन पालन शुरू किया। सीकर में की पढ़ाई पुनीत ने दसवीं कक्षा तक की शिक्षा नारनौल मनुज मालती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से प्राप्त की। इसके बाद 12वीं तक की कक्षा सीकर के स्कूल में करते हुए वहां से कोचिंग भी प्राप्त की और जेईई मैंस के दोनों सत्रों की परीक्षा भी दी। जेईई मैंस के दोनों ही सत्रों की परीक्षा में पुनीत उत्कृष्ट प्रदर्शन करके गौरव हासिल किया है। फूला नहीं समा रहा परिवार पुनीत की उपलब्धि पर उनके बड़े लालचंद सैनी, व चाचा रामचंद्र सैनी ने कहा कि पुनीत की इस उपलब्धि से उनके परिवार का नाम रोशन हुआ है। पुनीत ने अपनी इस सफलता के लिए सारा श्रेय अपने परिजनों को दिया है। उसने कहा कि वह पूरी तरह आश्वस्त है कि मई माह में होने वाली जेईई एडवांस की परीक्षा में भी ऐसा ही प्रदर्शन करके देश की बढ़िया आईआईटी में अपना स्थान निर्धारित करेगा।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 8:14 pm

मानक के विपरीत कार्य देख नाराज हुए कमिश्नर:प्रयागराज में महाकुंभ के निर्माणाधीन कार्याें का निरीक्षण करने निकले थे कमिश्नर विजय विश्वास पंत

प्रयागराज के कमिश्नर विजय विश्वास पंत आज गुरुवार को दोपहर महाकुंभ के दृष्टिगत चल रहे विकास कार्याें का निरीक्षण करने निकले थे। उन्होंने तेलियरगंज के शिवकुटी पुलिस चेक पोस्ट से गंगा तट तक बन रही सड़क के निर्माण कार्यों की हकीकत देखी। निरीक्षण के दौरान लीन कंक्रीट की मोटाई तथा नाली के स्टील की लैप लंबाई अधोमानक पायी गई। इस पर उन्होंने नाराज़गी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को अति शीघ्र ठीक कराने के निर्देश दिए। इसके पूर्व जल निगम द्वारा मौजूदा 16 एमएलडी झूंसी एसटीपी परिसर में 50 केएलडी फीकल स्लज सह-उपचार संयंत्र बनाने के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यहां जो कार्य हो रहे हैं उसकी थर्ड पार्टी जांच कराई जाए। तय समय में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा करने का निर्देश इसी क्रम में कमिश्नर झूंसी की ओर बनाई जा रही सीवर लाइन संबंधित कार्यों का भी निरीक्षण किया। क्रमवार कॉम्पेक्टेड लेयर में बैकफिलिंग कार्य निष्पादित करने, दो शिफ्ट में मैनपावर तैनात करने तथा साइट-ऑर्डर बुक में निर्देशों को और स्पष्ट रूप से इंगित करने के निर्देश दिए। उन्होंने 2700 मीटर लंबे काली रैंप से छतनाग इंटरलॉकिंग एप्रोच रोड को जोड़ने के लिए कराए जा रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया। इसके तहत साइट से रिजेक्टेड जीएसबी को तुरंत निस्तारित करते हुए साइट पर स्टेज पासिंग रजिस्टर, चेकलिस्ट, सामग्री परीक्षण रिपोर्ट/रजिस्टर बनाए रखने के निर्देश दिए। दशाश्वमेध घाट पर 110 मीटर लंबे पक्के घाट के कार्यों का भी निरीक्षण किया। निर्माण सामग्री की जांच के लिए साइट पर एक परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित करने के निर्देश दिए।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 8:13 pm

35 रक्तदान शिविरों में एकत्र किया 1700 यूनिट रक्त:स्वर्गीय राजेंद्र के गोधा स्मृति तृतीय जीवन रक्षक सम्मान समारोह में 63 संस्थाओं का किया सम्मान

दिगंबर जैन सोशल ग्रुप सन्मति द्वारा दिगंबर जैन सोशल ग्रुप राजस्थान रीजन के तत्वावधान में आदिनाथ जयंती से महावीर जयंती कार्यक्रम के अंतर्गत 35 रक्तदान शिविरों का आयोजन 63 संस्थाओं के सहयोग से कर 1700 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। कार्यक्रम के मुख्य समन्वयक दर्शन बाकलीवाल एवम राकेश गोदिका ने बताया कि श्री महावीर कॉलेज में प्रथम शिविर लगाकर मानव सेवार्थ इस मुहिम की शुरुआत की गई थी, जिसका समापन अहिंसा सर्किल पर अंतिम 35वा शिविर लगाकर किया । सन्मति अध्यक्ष मनीष लोंग्या एवम सचिव राजेश पाटनी के अनुसार इन सभी शिविरो में लगभग 1700 यूनिट रक्त एकत्र किया गया और सभी रक्तदाताओं को मुख्य प्रायोजक आर के मार्बल ग्रुप , सह प्रायोजक ए आर एल इंफ्राटेक व समाचार जगत के सहयोग से यातायात अवेयरनेस कार्यक्रम के अंतर्गत एक एक आई एस आई मार्का हेलमेट स्मृति स्वरूप भेट किया गया। भक्तामर अनुष्ठान के साथ किया सहयोगी संस्थाओं का सम्मान*रीजन अध्यक्ष राजेश बड़जात्या एवम सचिव निर्मल संघी के अनुसार भट्टारक जी की नसिया नारायण सिंह सर्किल के छतरी वाले भाग में भव्य भक्तामर अनुष्ठान का शुभारंभ श्रीमती त्रिशला गोधा, शैलेंद्र गोधा समाचार जगत परिवार तथा नंदकिशोर प्रमोद पहाड़िया ए आर एल परिवार ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। सन्मति संरक्षक सुरेंद्र पांड्या के अनुसार अनुष्ठान के अंतर्गत सभी 48 मंडलों पर रक्तदान शिविर आयोजन करने वाली सहयोगी संस्थाओं द्वारा 48 दीप प्रज्ज्वलित किए गए तथा मुख्य मंडल पर भी एक एक दीप प्रज्ज्वलित करवा कर उनको स्वर्गीय राजेंद्र के गोधा स्मृति जीवन रक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। समारोह में सहयोगी संस्थाओं के सदस्यों के साथ साथ श्री महावीर जी कमेटी के अध्यक्ष सुधांशु कासलीवाल , वीर सेवक मंडल के अध्यक्ष महेश काला, राजस्थान जैन सभा के अध्यक्ष सुभाष चन्द जैन, मंत्री विनोद जैन कोटखावदा, कोषाध्यक्ष राकेश छाबड़ा, राजस्थान जैन युवा महासभा के संस्थापक अध्यक्ष ज्ञान चंद झांझरी,अध्यक्ष प्रदीप जैन, महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा सहित समाज के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थिति होकर समारोह को सफल बनाया।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 8:11 pm

साहब! काका जादू टोना करते थे इसलिए…, भतीजों ने किसान की हत्या कर पुलिस को बताई हैरान करने वाली वजह

साहब! काका जादू टोना करते थे। हमारे घर में अक्सर काका सोहनलाल के जादू टोना करने की वजह से कोई ना कोई बीमार रहता था। इसी वजह से काका को मार डाला। यह बात हत्यारोपी भतीजों ने पुलिस रिमांड में पूछताछ के दौरान कबूली है। वहीं गुरुवार को पुलिस ने चौथे आरोपी बब्लू को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपियों को जेल भेजा गया।

जागरण 25 Apr 2024 8:11 pm

मरुधर,भोपाल और लीलण एक्सप्रेस का बदला रुट:नावां सिटी-गोविंदी मारवाड़ रेलवे स्टेशनों के बीच रेल दोहरीकरण कार्य के कारण चार जोड़ी ट्रेन का बदला रुट

नावां सिटी-गोविंदी मारवाड़ रेलवे स्टेशनों के बीच रेल दोहरीकरण कार्य प्रगति पर होने के कारण जोधपुर मंडल पर चार जोड़ी रेल सेवाओं का संचालन दो दिनों तक प्रभावित रहेगा।उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि डेगाना-फुलेरा रेल मार्ग के नावां सिटी-गोविंदी मारवाड़ रेलवे स्टेशनों के मध्य रेल दोहरीकरण के तहत पेच डबलिंग कार्य करवाए जाने के कारण 3 जोड़ी रेल सेवाएं परिवर्तित मार्ग से संचालित की जाएगी जबकि एक जोड़ी ट्रेन आंशिक रद्द रहेगी। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही राइकाबाग से फुलेरा स्टेशनों के मध्य 250 किलोमीटर लंबी रेल दोहरीकरण परियोजना पूरी हो जाएगी तथा ट्रेनों का संचालन सुगम होगा। आंशिक रद्दट्रेन 19719/19720,जयपुर-सूरतगढ़-जयपुर एक्सप्रेस 28 अप्रेल को जयपुर से बीकानेर तथा 27 अप्रेल को बीकानेर से जयपुर स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी। ट्रेन बीकानेर - सुरतगढ़ स्टेशनों के मध्य संचालित होगी। मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं ट्रेन 14863 वाराणसी- जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस जो 26 अप्रेल को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करेगी वह फुलेरा-मेड़ता रोड की बजाय परिवर्तित मार्ग जयपुर,रींगस,सीकर,चुरू,रतनगढ़,डेगाना के रास्ते जोधपुर आएगी। ट्रेन रींगस,सीकर,चुरू,रतनगढ़ व लाडनूं स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इसी तरह ट्रेन 14854,जोधपुर- वाराणसी मरुधर एक्सप्रेस जो 27 अप्रेल को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह फुलेरा की बजाय परिवर्तित मार्ग डेगाना,रतनगढ़,चुरू,सीकर,रींगस व जयपुर के रास्ते वाराणसी सिटी जाएगी । ट्रेन लाडनूं,रतनगढ़,चुरू,सीकर व रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इसी तरह ट्रेन 12467/12468,जैसलमेर-जयपुर-जैसलमेर लीलण एक्सप्रेस 27 अप्रेल को आवागमन में बीकानेर- मेड़ता रोड-फुलेरा-जयपुर की बजाय परिवर्तित मार्ग बीकानेर,चुरू व सीकर के रास्ते जयपुर तक संचालित की जाएगी । ट्रेन आवागमन में चुरू,सीकर व रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी। ट्रेन 14814,भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस जो 26 अप्रेल को भोपाल से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा-मेड़ता रोड की बजाय जयपुर,रींगस,सीकर,चुरू,रतनगढ़ व डेगाना के परिवर्तित मार्ग से जोधपुर आएगी । जबकि 27 अप्रैल को जोधपुर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन 14813,जोधपुर - भोपाल एक्सप्रेस मेड़ता रोड-फुलेरा की बजाय परिवर्तित मार्ग डेगाना, रतनगढ़, चुरू, सीकर,रींगस व जयपुर के रास्ते भोपाल जाएगी।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 8:09 pm

JMM Candidate List: गांडेय से चुनाव लड़ेंगी कल्पना सोरेन, जमशेदपुर लोकसभा सीट से यह कद्दावर नेता होगा JMM का प्रत्याशी

JMM Candidate List सत्तारूढ़ जेएमएम ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किया है। वह 29 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगी। कल्पना सोरेन का मुकाबला भाजपा उम्मीदवार दिलीप वर्मा से होगा। उधर जमशेदपुर लोकसभा सीट से मोर्चा ने बहरागोड़ा से विधायक समीर महंती को अपना उम्मीदवार बनाया है।

जागरण 25 Apr 2024 8:08 pm

शांभर शावक का वन विभाग नहीं कर सका रेस्क्यू:रिहायशी इलाके में कुत्तों के हमले से घायल हुआ था

शहर के दुर्गा वार्ड स्थित कत्ल ढाना में गुरुवार (25 अप्रैल) को एक सांभर शावक 1 घंटे तक रिहायशी इलाके में एक घर के पास नाली में फंसा रहा। कुत्तों के हमले से घायल इस शावक को मोहल्ले वाले एक घंटे तक कुत्तों से बचाकर वन विभाग के रेस्क्यू के लिए रोके रखे रहे। हालांकि, बगैर कोई इंतजाम पहुंचे वन कर्मियों के रेस्क्यू शुरू करते ही यह घायल शावक भाग निकला। कत्ल ढाना निवासी शिक्षक गुलाब धुर्वे के घर के सामने यह शावक पास ही सटे जंगल से इधर आ गया था। कुत्तों ने घेरकर उसे जख़्मी कर दिया था। कुत्तों को मोहल्ले के लोगो और बच्चो ने भगाया और इस शावक को मौके पर ही रोके रखा। करीब 5 बजे से साढ़े 6 बजे तक वे इसकी निगरानी करते रहे। इस बीच कुछ समाजसेवियों ने वन विभाग को सूचना भी भेजी लेकिन यहां कोई नहीं पहुंचा। दैनिक भास्कर के मौके पर पहुंचने के बाद इसकी सूचना बैतूल रेंजर को दी गई। जिन्होंने डिप्टी रेंजर जीएन कुड़ापे के साथ 4 वन कर्मियों को मौके पर भेजा। यह दल भी बिना किसी रेस्क्यू इंतजाम के मौके पर पहुंचा था। इसके बाद वन कर्मियों ने शावक को ले जाने वाहन बुलाया और उसे पकड़ने का प्रयास किया। यह शावक उछलकर भाग निकला। वन कर्मी उसे पकड़ने दौड़ लगाते रहे लेकिन वह फिर हाथ नही आया। इस बीच इस शावक को पकड़ने के प्रयास में एक व्यक्ति मामूली जख्मी हो गया। उसकी आंख के पास शावक का पैर लगने से चोट आ गई। वन कर्मियों का इसे रेस्क्यू न कर पाने से लोगों मे नाराजगी है। हालांकि मौके पर पहुंचे डिप्टी रेंजर जीएन कुडापे ने बताया कि इस रेस्क्यू कर पशु चिकित्सालय ले जाकर निगरानी में छोड़ा जाएगा। लेकिन यह रेस्क्यू करते ही भाग गया।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 8:08 pm

Lalan Singh ने रखी ये मांग, तो झटपट मान गए Nitish Kumar; अब PM Modi की रैली में...

बीते दिनों एनडीए ने एक फैसला लिया था कि अब किसी भी चुनावी रैली में प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार साथ नहीं दिखाई देंगे। एनडीए ने इसे अपनी रणनीति का हिस्सा बताया। वहीं अब मुंगेर की जनसभा में नीतीश कुमार प्रधानमंत्री मोदी के साथ होंगे। नीतीश कुमार ने ललन सिंह के आग्रह पर रैली में जाने का फैसला लिया है।

जागरण 25 Apr 2024 8:08 pm

गांव-कस्बों के डॉक्टरों को वेंटीलेटर चलाने की ट्रेनिंग देगा BHU:27 अप्रैल से शुरू होगी वर्कशॉप; IMS के डॉक्टर्स बोले- 2 दिन में खत्म होगी कई गलत धारणा

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में 27 अप्रैल से क्रिटिकल मरीजों के ट्रीटमेंट अपर बेस्ड एक बड़ी वर्कशॉप शुरू हो रही है। वेंटीलेटर के इस्तेमाल से लेकर उसके मिस यूज तक पर 2 दिन देश के बड़े डॉक्टर्स सेशन लेंगे। IMS-BHU के डॉक्टरों ने कहा कि अब गांव और कस्बों के भी डॉक्टर्स वेंटीलेटर का इस्तेमाल करना सीखेंगे, क्योंकि आज कल दूर दराज के अस्पतालों में वेंटीलेटर तो मिल जाते हैं, लेकिन कभी ये धूल फांकते हैं तो कभी कम जानकारी की वजह से लापरवाही वश मरीज की जान चली जाती है। BHU में आज प्रेस कांफ्रेंस कर IMS-BHU के एनेस्थीसिया विभाग के अध्यक्ष प्रो. राम बदन सिंह ने कहा कि आज छोटे अस्पतालों से लेकर कुछ हेल्थ सेंटर्स पर भी वेंटीलेटर मिल जाते हैं, लेकिन उन्हें चलाने का बेहतर तकनीकी ज्ञान बहुत कम ही लोगों को है। इसी को बेहतर करने के लिए BHU अस्पताल और बाकी के छोटे अस्पतालों के नए डॉक्टरों के लिए वेंटीलेटर स्पेशिफाइड वर्कशॉप की जा रही है। इसमें कुल 170 डॉक्टर्स और रेजीडेंट्स हिस्सा लेंगे। पहले दिन यानी कि 27 अप्रैल को वेंटिलेटर चलाने और दूसरे दिन मरीजों पर उसके इस्तेमाल के बारे में जानकारियां दी जाएंगी। केएन उडुप्पा में होगी वर्कशॉप IMS-BHU स्थित एनेस्थीसिया के विभागाध्यक्ष प्रो. रामबदन सिंह ने बताया, केएन उडुप्पा सभागार में 27 अप्रैल को दोपहर के साढ़े 12 बजे कार्यक्रम शुरू होगा। वेंटीलेटर वाले मरीजों के अटेंडेंट को ये जानना जरूरी एनेस्थीसिया विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर और ICU के इंचार्ज डॉ. विक्रम गुप्ता ने कहा, ज्यादातर लोगों को ये कन्फ्यूजन है कि वेंटीलेटर पर आने के बाद मरीज की जानें नहीं बचती। वहीं, ये भी गलत धारणा है कि ICU में मर चुके मरीजों पर वेंटीलेटर लगे होते हैं। डॉक्टर विक्रम गुप्ता ने कहा, कई ऐसे सच हैं, जिन्हें अटेंडेंट को जानना जरूरी है। वेंटीलेटर एक ऐसा सपोर्ट है, जिससे मरीज में जान फूंकते हैं। इसकी मदद से मरीज के अंदर ऑक्सीजन पहुंचाया जाता है। बेहोश करके ही लगाते हैं वेंटीलेटर डॉक्टर गुप्ता ने आगे कहा कि ICU में मरीज को वेंटीलेटर लगाया जाता है तो उसे बेहोश किया जाता है। क्योंकि, वेंटीलेटर से नली के द्वारा मुंह से फेफड़े तक ऑक्सीजन भेजा जाता है। ऐसी स्थिति में यदि मरीज होश में रहा तो वेंटीलेटर की नली ही बाहर खींच लेगा। ऐसे में उसकी मौत हो सकती है। इसी से बचने के लिए मरीज को बेहोशी के हालात में इलाज किया जाता है।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 8:07 pm

सब्जी मंडी में आग से मचा हड़कंप:मंडी व्यापारियों के जले प्लास्टिक के कैरट, 3 दमकल ने 1 घंटे में बुझाई आग

जैसलमेर के बाइपास रोड स्थित सब्जी मंडी में आज शाम अचानक आग लग जाने से हड़कंप मच गया। मंडी में रखे प्लास्टिक के कैरट के ढेर में लगी आग की लपटें व काला धुआं दूर तक देखा गया। आग लगने की जानकारी मिलते ही नगर परिषद की 3 दमकल और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सभी ने मिलकर आग बुझाने के प्रयास किए। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया। लेकिन आग से प्लास्टिक के कैरट आदि जलकर राख हो गए। सब्जी मंडी के व्यापारियों ने आग लगाए जाने की भी आशंका जताया है। इस एंगल पर भी कोतवाली पुलिस जांच कर रही है। पुलिस थाना कोतवाली के हेड कॉन्स्टेबल जगदीश चारण ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 6 बजे बाय पास रोड स्थित सब्जी मंडी में आग लगने कि सूचना मिली। आग कि सूचना पर नगर परिषद की दमकल के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंची। आग भवानी सिंह नामक सब्जी व्यापारी की दुकान के पास झाड़ियों में लगी और पास ही में रखे प्लास्टिक के कैरट में भी लग गई। प्लास्टिक के कैरट में आग लगने से काला धुआं फैला जिससे लोग घबरा गए। लोगों ने आग बुझाने के प्रयास किए। दमकल ने भी करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि आग से किसी भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। हेड कॉन्स्टेबल जगदीश चारण ने बताया कि आग के लगने के कारणों की पड़ताल की जा रही है।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 8:06 pm

हरदोई में नहर से मिला किशोरी का शव:नहाते समय 4 दिन पहले डूबी थी, फुफेरे भाई की शादी में शामिल होने आई थी

हरदोई में सहेलियों के साथ नहर में नहाने गई किशोरी 4 दिन पहले डूब गई थी। फुफेरे भाई की शादी में शामिल होने आई थी।किशोरी का शव आज नहर से बरामद किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। कासिमपुर थाना क्षेत्र के असही आजमपुर निवासी रोशनलाल की बहन बघौली थाने के राव बहादुरपुर में रहती है। 18 अप्रैल को उसके भांजे मनीराम की शादी थी। जिसमें रोशनलाल अपने परिवार के साथ शामिल होने आया हुआ था। शादी होने के बाद के बाद रोशनलाल की 15 वर्षीय पुत्री पूनम अपनी बुआ के घर रुक गई थी। सोमवार की शाम को पूनम वहीं गांव की अपनी कुछ सहेलियों के साथ गांव के किनारे से निकली शारदा नहर में नहाने गई हुई थी। पूनम नहाने के लिए जैसे ही पानी में उतरी, तभी पैर फिसलने से गहरे पानी में चली गई और वहीं से लापता हो गई। उसके साथ गई सहेलियों ने उसे डूबते हुए देखा और शोर मचाते हुए गांव की तरफ भागी। इसका पता होते ही वहां काफी लोगों की भीड़ लग गई। उसी बीच पूनम की तलाश शुरू की। देर‌ शाम तक कुछ पता न चलने पर पुलिस को सूचना दी गई। उसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा हैएसएचओ बघौली विवेक वर्मा ने बताया कि किशोरी की तलाश के लिए पुलिस टीम लगातार तलाश कर रही थी। उसी बीच गुरुवार को पता चला कि पालपुर के पास डबल नहर में कोई शव है। वहां पहुंची पुलिस ने शव बरामद किया। जिसकी शिनाख्त पूनम के रूप में की गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 8:05 pm

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न:कलेक्टर ने कहा- अंधे मोड़ वाले स्थानों पर लगाए जाए जानकारी बोर्ड

जिले की घुमावदार सड़कों पर यह देखने में आया है कि अंधे मोड़ के कारण सड़क दुर्घटनाएं होती है। इसे रोकने के लिए अंधे मोड़ वाले स्थानों पर जानकारी देने वाले सूचना बोर्ड लगाए जाएं। साथ ही यदि जरूरत पड़ने पर मानक के हिसाब से स्पीड ब्रेकर भी बनाए जाए। कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने ये बाते गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय बडवानी में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान कही। इस दौरान बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने यातायात पुलिस को निर्देश दिए कि सड़क दुर्घटना होने के बारे में स्थिति का परीक्षण करें। क्या सिर्फ सड़क दुर्घटना अंधे मोड़ के कारण हुई है या शराब पीकर वाहन चलाने, ओवर लोडिंग व ओवर स्पीडिंग के कारण हुई है। इसके साथ ही वे यह तय करें कि जिले में कही भी वाहनों पर ओवर लोडिंग न हो वाहनो में ओवरलोडिंग पाए जाने पर नियम के अनुसार कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही लोगों को समझईश भी दी जाए। वे वाहन की क्षमता अनुसार ही वाहन में बैठे वाहन की क्षमता से अधिक यात्री बैठने पर घटना-दुर्घटना होने की संभावनाएं बनी रहती है। बैठक में दिए गए अन्य निर्देश

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 8:04 pm

सांसद के कैमरामैन के साथ लूट का मामला:पुलिस ने आरोपियों पर 25 -25 हजार का इनाम किया घोषित, टीमें आरोपियों को तलाश में जुटी

अकबरपुर लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार देवेंद्र सिंह भोले के कैमरामैन से मंगलवार रात दो लुटेरों ने लूटपाट की ,जिसपर पुलिस ने चौबीस घंटों के अंदर आरोपियों की पहचान कर टीम गठित कर दी है। 25 -25 हजार का इनाम भी पुलिस ने लुटेरों पर घोषित कर दिया है। थाना नवाबगंज क्षेत्र के पहलवानपुर का पुरवा निवासी राहुल कश्यप भाजपा सांसद कैमरामैन हैं ।मंगलवार रात करीब साढ़े बारह बजे वह सांसद के कार्यालय से अपने घर जा रहे थे। चिड़ियाघर के पास सरस्वती ज्ञान मंदिर के पास पैदल आ रहे दो बदमाशों ने उन्हें रोकने के साथ पालीथीन ओढ़ाकर मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उनसे पर्स व दो मोबाइल लूट लिए। पर्स में पांच हजार रुपये और व अन्य जरूरी दस्तावेज थे। जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा- डीसीपी डीसीपी राम कृष्ण गौतम ने बताया कि बदमाशों की शिनाख्त में एक अरुण उर्फ विंगो है, जो लल्लनपुरवा का रहने वाला है। दूसरे बदमाश की पहचान विष्णुपुरी निवासी अमित गौतम के रूप में हुई है। दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 8:04 pm

तपती धूप के बीच संत दे रहे अग्निपरीक्षा:पांच अग्नि कुंड में बीच कड़ी धूप में करेंगे तपस्या, श्रद्धालुओं में उत्साह

वैशाख मास की तेज गर्मी में जहां दोपहर के समय सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल होता है उस गर्मी में जोधपुर के औघड़नाथ महादेव आश्रम के श्री दिगंबर नागराज पूरी महाराज कड़ी तपस्या करते नजर आएंगे। तेज धूप के बीच श्री दिगंबर दोपहर 12 बजे से बजे तक पंच धूणी तपस्या करेंगे। इसकी शुरुआत 26 अप्रैल को जालोर जिले के रामसीन के निकटवर्ती मुड़तरासिली से होगी। इस दौरान पांच अग्निकुंड के बीच महाराज तपस्या करते नजर आएंगे। कार्यक्रम को लेकर श्रद्धालुओं में भी उत्साह देखा जा रहा है। अग्नि तपस्या के दौरान वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इस दौरान थूर मठ के महंत देवा भारती महाराज व महंत गोपाल भारती महाराज का सानिध्य रहेगा। जानकारी देते हुए केसर सिंह ने बताया कि पंच दशनाम जूना अखाड़े के श्री दिगंबर नागराज पूरी महाराज तपस्या की शुरुआत 26 अप्रैल से करेंगे। यह 6 मई तक चलेगी। 11 दिवसीय इस तपस्या को लेकर यहां अग्नि कुंड बनाए गए हैं। व्यवस्थाओं को लेकर महादेव भारती, शैतान सिंह धनानी, भारत भाई जैन भीनमाल, कंवर पूरी सहित श्रद्धालु व्यवस्थाओं में सहयोग कर रहे हैं। बता दें की इसी साल श्री दिगंबर नागराज पूरी महाराज जोधपुर से जगन्नाथ पुरी व रामेश्वरम की 4 हजार किमी पैदल यात्रा 55 दिन में पूरी कर चुके हैं। यह यात्रा 24 दिसंबर को जोधपुर के औघड़नाथ आश्रम से रवाना हुई थी। जो 21 जनवरी को जगन्नाथ पुरी धाम व 16 फरवरी को रामेश्वरम धाम पहुंचकर संपन्न हुई थी।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 8:03 pm

पैलेस स्कूल में स्टूडेंट्स के लिए करियर फेयर का आयोजन:22 देशों के एक्सपर्ट्स ने दी स्टूडेंट्स को बेहतर करियर की जानकारी

सिटी पैलेस स्थित पैलेस स्कूल में करियर फेयर का आयोजन किया गया । इस फेयर में देश-विदेश के 22 से अधिक विश्वविद्यालयों ने जैसे ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, यूके, न्यूजीलैंड ने द पैलेस स्कूल का दौरा किया। फेयर में ने स्टूडेंट्स को अनगिनत करियर विकल्पों के साथ परिचित कराया और उन्हें विश्वविद्यालय पेशेवरों से मिलने का मौका भी दिया। इस कैरियर मेले में विभिन्न देशों के करियर का विविध प्रतिनिधित्व हुआ और छात्रों को इंटरैक्टिव बूथ के माध्यम से उनके करियर विकल्पों की जानकारी मिली। इसके साथ ही, छात्रों को विश्वविद्यालय पेशेवरों के साथ नेटवर्किंग का भी अवसर मिला जिससे कि उनकी कॉलेज प्रवेश की प्रक्रिया सुगम हो सके। इस कैरियर मेले में द पैलेस स्कूल के साथ कई नामी स्कूल भी भाग ली और छात्रों को विभिन्न प्रकार के करियर के बारे में जानकारी प्रदान की। स्टूडेंट्स के लिए यह करियर फेयर उनके सपनों को साकार करने और उनके करियर की दिशा को समझने का एक महत्वपूर्ण अवसर साबित हुआ। विश्वविद्यालय पेशेवरों के साथ जुड़कर स्टूडेंट्स को सही मार्गदर्शन मिला जिससे कि वे अपने सपनों को पूरा कर सकें।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 8:02 pm

घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म:विरोध करने पर जान से मारने का किया प्रयास, पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी

लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र मेंघर में घुसकर एक युवक ने महिला के साथ दुष्कर्म किया। महिला ने विरोध किया तो उसे जान से मारने का प्रयास किया। महिला के बेहोश होते ही आरोपी युवक मौके से भाग निकला। यह आरोप लगाते हुए महिला के बेटे ने मुकदमा दर्ज कराया है,पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं। मोहनलालगंज इलाके के एक गांव में रहने वाले युवक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी मां घर पर अकेली थी,इसी का लाभ उठाकर पड़ोसी युवक घर में घुस गया और उसे बुरी नीयत से दबोच लिया और दुष्कर्म किया। विरोध करने पर युवक ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने का प्रयास किया,महिला के बेहोश होते ही युवक मौके से भाग निकला । मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश की जा रही- पुलिस घटना की जानकारी जब वह घर पहुंचा तो मां बेहोश थी जिन्हें वह आनन फानन में सीएचसी अस्पताल ले गया,जहा पर डॉक्टरों ने हालात गंभीर होने पर ट्रामा सेन्टर भेज दिया, जहा पर उनका इलाज चल रहा हैं। इंस्पेक्टर मोहनलालगंज आलोक राव का कहना है कि पीड़िता के बेटे की तहरीर पर 376,308 की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश की जा रही हैं।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 8:02 pm

16 साल की लड़की ने किया सुसाइड:परिजनों को फंदे पर लटकी मिली, विदेश में रहते है पिता

नाबालिग लड़की ने पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। लड़की का शव कमरे में पंखे से झूलता मिला। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारा। मामला सीकर के पलसाना कस्बे का है। जानकारी अनुसार पलसाना कस्बे में रहने वाली 16 साल की नाबालिग लड़की ने बुधवार रात को बंद कमरे में पंखे से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। परिजनों ने दरवाजा खटखटाया तो नहीं खुला। इसके बाद दरवाजा तोड़कर तो लड़की फंदे से झूलती मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को फंदे से नीचे उतारा और रानोली के सरकारी अस्पताल की मॉच्यूरी में रखवाया। सुसाइड का कारण सामने नहीं आया है। लड़की के पिता विदेश रहते हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 8:02 pm

मुरैना में पीएम मोदी की चुनावी सभा:महिलाएं बोलीं-हमसें कहा गया था साड़ी मिलेंगी, पार्षद बोला-रुपए अकाउंट में आएंगे

साहब, हमें तो बताया गया था कि साड़ी मिलेंगी। पार्षद बोला था कि आज सबके अकाउंट में तीन-तीन हजार रुपए आएंगे। पीएम मोदी की मुरैना में हुई सभा में पहुंची ज्यादातर महिलाओं को पता ही नहीं था कि आखिरकार वह किस सभा में जा रही हैं। उनको तो उनके पार्षद या स्थानीय नेताओं ने कुछ इस तरह साड़ी या अकाउंट में सहायता राशि आने का लालच दिया और वह सभा स्थल तक खींची चली आईं। जब महिलाओं को कुछ नहीं मिला तो बाहर उनका गुस्सा नाराजगी साफ देखी जा सकती थी। कुछ को कमल का फूल छपी साड़ियां मिलीं। सभा के बाद बाहर निकलकर महिलाओं ने दैनिक भास्कर के सामने अपनी भड़ास निकालते हुए उनके वहां तक पहुंचने का खुलासा किया है। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 7 मई को मतदान होना है। ग्वालियर-चंबल अंचल में चुनावी माहौल को गर्म करने के लिए गुरुवार (25 अप्रैल) मुरैना के परेड़ मैदान में चुनाव संकल्प रैली मतलब चुनावी सभा हुई है। जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्य रूप से शामिल हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुरैना में मंच से ग्वालियर-चंबल अंचल की चारों लोकसभा ग्वालियर, गुना, भिंड व मुरैना के लिए माहौल बनाने का प्रयास किया है। चुनावों की घोषणा होने के बाद ग्वालियर-चंबल अंचल में पीएम मोदी की यह पहली चुनावी सभा भी है। पर चुनावी सभा में भीड़ का उत्साह उतना नजर नहीं आया, जितना भाजपा के बड़े नेता दावा कर रहे थे। पंडाल मंे आधे से ज्यादा कुर्सियां खाली पड़ी थीं। इन कुर्सियों से धूल तक नहीं हटी थी। सभा में महिलाओं की भीड़ तो थी, लेकिन सभा के बाद महिलाओं ने सड़क पर बाहर निकलकर कई खुलासे किए हैं कि उनको किस तरह लालच में उलझाकर सभा तक लाया गया था।महिलाएं बोली-साड़ी बंटी इसलिए आएमुरैना की रेवती बाई से जब पूछा गया कि वह सभा में आज क्यों आई थीं। कौन आया था सभा में किसको उन्होंने सुना, तो उनका कहना था कि साड़ी बंटी थी इसलिए आए। उनको एक महिला नेता ने बताया था कि सभा स्थल पर आना है वहां सबको एक-एक साड़ी मिलेगी। रेवती न तो पीएम का भाषण सुना न ही वह कुछ और कह रही थी। वह तो सिर्फ साड़ी के लिए आना बता रही है।सुनीता बोली-पार्षद ने कहा था तीन-तीन हजार रुपए अकाउंट में आएंगेसभा में मोदी को सुनने पहुंची सुनीता का कहना है कि वह संजयपुरा मुरैना की रहने वाली हैं। उनको पार्षद अर्जुन तोमर ने कहा था कि आज परेड मैदान में चलना है वहां प्रधानमंत्री मोदी जी आ रहे हैं। वहां महिलाओं के अकाउंट में तीन-तीन हजार रुपए भी आएंगे। यही कहा गया था। सुनीता ने बताया कि उसे सिर्फ एक साड़ी मिली है वो भी कमल का फूल छपी है।महिला बोली-मोदी को सुनने आए थेएक महिला बैजन्ती ने बताया कि वह प्रधानमंत्री मोदी को सुनने आई थीं। उनकी पड़ोस में भाजपा की महिला नेता रहती हैं। उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री आ रहे हैं। उनको ही सुनने मैं आई थी। पीएम को सुनकर अच्छा लगा।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 8:01 pm

तेज रफ्तार रोडवेज बस ने ऑटो में मारी टक्कर:4 लोग हुए घायल, 1 वृद्ध महिला की उपचार के दौरान मौत, घायलों का जिला अस्पताल में कराया भर्ती

मैनपुरी में एक तेज रफ्तार रोडवेज बस में अनियंत्रित होकर एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दिया। ऑटो में चालक सहित सवार पांच सावरियां गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान एक वृद्ध महिला की मौत हो गई वही चार लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। वही पोस्टमार्टम पर पहुंचे बृद्ध महिला के परिजनों में चीख बुखार बची हुई है। सड़क हादसा भोगांव थाना क्षेत्र में स्थित भोगांव बेवर रोड से जुड़ा है।जानकारी के अनुसार किशनी थाना क्षेत्र के गाँव चतुरीपुर निवासी शकुंतला देवी (75) बुधवार को अपनी रिश्तेदारी में आई थीं। देर शाम वह ऑटो में सवार होकर अपने गांव लौट रही थी। ऑटो में चालक सहित पांच लोग सवार थे जैसे हीं ऑटो भोगांव थाना क्षेत्र के बेवर रोड पर पर पहुँचा वैसे हीं एक तेज रफ़्तार रोडवेज बस ने उसमे टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद टेंपो पलट गया। सवारियों में चीख पुकार मच गई। चालक सहित सवार पांच सावरियां गंभीर रूप से घायल सूचना पर पहुंची पुलिस ने ऑटो में सवार शकुंतला देवी, टेंपो चालक नीरज कुमार, विनोद कुमार, अनिरुद्ध सिंह और शशि प्रभा को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। अस्पताल में इलाज के दौरान बृद्ध महिला शकुंतला देवी (75) ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के परिजनों को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे वृद्ध महिला के परिजनों में चीख पुकार मची हुई है।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 8:01 pm

श्री वैष्णव कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स इंदौर का वेबिनार:भारतीय अर्थव्यवस्था के भविष्य को आकार देने में महिला उद्यमियों की भूमिका पर 26 अप्रैल को होगी चर्चा

श्री वैष्णव कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स इंदौर में 26 अप्रैल को 'भारतीय अर्थव्यवस्था के भविष्य को आकार देने में महिला उद्यमियों की भूमिका' विषय पर वेबिनार का आयोजन किया जाएगा। सुबह 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित इस वेबिनार की मुख्य वक्ता प्रतीक्षा दुबे होंगी। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. मनीष दुबे और प्राचार्य डॉ. परितोष अवस्थी ने बताया कि मुख्य वक्ता प्रतीक्षा दुबे जबलपुर इनक्यूबेशन सेंटर में स्टार्टअप्स का मार्गदर्शन कर रही हैं। इसी तरह पनामा फार्मास्युटिकल्स की श्रेष्ठा गोयल भी वेबिनार को संबोधित करेंगी। श्रेष्ठा साहसी महिला समूह और महिला औद्योगिक संघ की संस्थापक हैं। यह वेबिनार सभी के लिए खुला है। वेबिनार में भाग लेने वाले और फीडबैक फॉर्म भरने वाले सभी पंजीकृत प्रतिभागियों को भागीदारी प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा l

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 7:56 pm

कल होगा कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन:PCC चीफ जीतू पटवारी सहित अन्य कांग्रेसी दिग्गज नेता होंगे शामिल

कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन 26 अप्रैल को शाम 6 बजे से सिंधी बस्ती हुसैनी हॉल के समीप खुशी लॉन में होगा। इसमें मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी शामिल होंगे। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रिंकू टाक ने बताया कार्यकर्ता सम्मेलन को पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव, खंडवा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र पटेल, पूर्व मंत्री सचिन यादव भी संबोधित करेंगे। वह लोकसभा चुनाव को लेकर बुरहानपुर के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित करेंगे। कार्यकर्ता सम्मेलन जिला स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें जिलेभर के कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद जीतू पटवारी का यह पहला बुरहानपुर का दौरा होगा। उन्होंने कहा- इस दौरे को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह है। कांग्रेस प्रवक्ता शेख रूस्तम ने बताया शाम 4.30 बजे एक निजी होटल में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पूर्व पीसीसी चीफ अरूण यादव संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संबोधित करेंगे।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 7:55 pm

दर्दनाक हादसा:बाइक सवार ने टक्कर मारी,1की मौत:बाइक सवार ने सड़क पार करते दंपत्ति को मारी टक्कर,1की मौत मासूम सहित 2घायल

बुधवार देर रात को नागपुर रोड में तेज रफ्तार बाइक सवार ने सड़क पार करते समय एक दंपत्ति और एक बच्चे को जमकर टक्कर मारी।हादसे में पति की मौत हो गई वही पत्नी और एक अन्य बच्चा घायल है। कोतवाली टी आई उमेश गोल्हानी ने बताया कि कल देर रात नागपुर रोड स्थित महाजन लॉन से छोटी माता निवासी रामकुमार सोनी(59) अपनी पत्नी के साथ कार्यक्रम से लौट रहे थे।इसी दौरान पैदल सड़क पार करते समय तेज रफ्तार बाइक सवार ने सोनी दंपत्ति सहित एक अन्य मासूम को जमकर टक्कर मार दी।हादसा इतना भीषण था कि रामकुमारसोनी(59),राजेश्वरी सोनी (50)और एक अन्य 8 वर्षीय ओम डोंगरे को गंभीर चोट आई।निजी अस्पताल में उपचार के दौरान रामकुमार सोनी की मौत हो गई, अन्य घायलों का उपचार जारी हैं पुलिस के मर्ग कायम कर एमपी 28 FB 2829 जब्त घटना की जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 7:55 pm

आत्महत्या के केस में छह माह बाद एफआईआर:न्यूड वीडियो बनाकर कर रहे थे ब्लैकमेल, जांच के बाद पुलिस ने दो को बनाया आरोपी

भिंड शहर के गौरी सरोवर में छह महीने पहले एक युवक का शव उतराता मिला था। इस मामले की पुलिस ने पड़ताल की। इस मामले में ग्वालियर के दो युवकों ने मृतक का न्यूड वीडियो बना लिया था। इसके बाद ब्लैकमेल कर रहे थे। आरोपियों ने फोन पे पर भी पैसा लिया थे। कोतवाली पुलिस ने जांच के बाद दो लोगों पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुदकमा दर्ज कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक फरियादिया रजनी पत्नी सुनील जैन उम्र 45 साल निवासी विकास नगर ने थाना आकर 06-अक्टूबर-23 बेटा अक्कू जैन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। युवक कोचिंग संचालक था वो हाउसिंग कालोनी बिना बताए कही चला गया था। दूसरे दिन07अक्टूबर-23 अक्कू जैन का शव गौरी तालाब के पानी में मिला था। जिसकी पहचान के बाद शव का पीएम कराया गया था। जब मृतक के बारे में पुलिस ने पड़ताल की गई तो आत्महत्या से पहले अक्कू जैन ने किसी को फोन पे से पैसे भेजे है और जिस ऑनलाईन की दुकान से पैसे भेजे है। पुलिस ने इस पूरे मामले में आगे की जांच की। जांच में पाया अक्कू ने ऑनलाईन की दुकान से तीन बार में 07 हजार 07 हजार और 16 हजार रूपये भेजे थे। उक्त दोनों फोन पे के नंबर ध्रुव परिहार और संदीप शर्मा के नाम लिखकर आ रहे थे। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि यह दोनों फोन पे नंबर अपने परिचतों का आरोपी अनिकेत उर्फ रोहित पाल निवासी महाराजपुरा ग्वालियर और पंकज शर्मा निवासी मेहगांव ने अपने दो परिचतों के फोन पे पर डलवाए थे। जिन लोगाें का फोन पे यूज किया था उसने झूठ बोलकर उधारी का पैसा आने की बात कही थी। पुलिस ने आगे जांच में पाया कि दोनों आरोपियों ने मृतक का न्यूड वीडियो बना लिया था और उसको ब्लेकमेल कर रहे थे उसी के हमने पैसे तुम्हारे एकाउण्ट में डलवाये थे। दोनों आरोपियों की प्रताड़ना से आरोपी ने सुसाइड कर ली थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 7:55 pm

विश्व मलेरिया दिवस:जागरूकता सप्ताह अभियान 30 तक मनेगा, बचाव की देंगे जानकारी

विश्व मलेरिया दिवस से मलेरिया जागरूकता सप्ताह मनाया जाएगा। 30 अप्रैल तक जागरूकता सप्ताह में मलेरिया से बचाव और सावधानियों के बारे में जागरूक किया जाएगा। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. वीएस चंदेल ने बताया कि विश्व मलेरिया दिवस पर मलेरिया को लेकर सभी लैब टेक्नीशियन का प्रशिक्षण जिला अस्पताल सभागार में दिया गया है। ब्लाक स्तर पर भी बैठक और रैली का आयोजन किया जाएगा। मलेरिया जागरूकता सप्ताह अभियान 30 अप्रैल तक मनाया जाएगा। मलेरिया से बचाव और सावधानियां डॉ. वीएस चंदेल जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि बुखार आने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र,आशा, एएनएम से खून की जांच कराए। मलेरिया संक्रमित मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से होता है। मलेरिया से बचाव के लिए घर के आस-पास पानी जमा न होने दें। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें। सप्ताह में एक बार कूलर का पानी बदले। आस-पास पाए जाने वाले कूलर, टायर, मटका, टूटे फूटे डिब्बों में पानी जमा न होने दे। रुके हुए पानी में जला हुआ ऑयल, केरोसीन एक ढक्कन डाले।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 7:54 pm

फतेहपुर में राइस मिल 450 कुंतल चावल चोरी का खुलासा:3 जगहों से  168 कुंतल चावल बरामद, पुलिस ने 2 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

फतेहपुर में एक राइस मील में हुई 14 लाख कीमत के 450 कुंतल चावल चोरी का खुलासा हुआ है। पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके निशानदेही पर एक राइस मील और दो फर्म हाउस से चोरी का चावल बरामद किया है।पुलिस के अनुसार 3 दिन पहले इनके दो साथियों को चोरी के चावल के बोरी और 4 पिकअप गाड़ी सहित पकड़कर जेल भेजा जा चुका है। सदर कोतवाली क्षेत्र के चौफेरवा गांव के पास स्थित लक्ष्मी राइस मील में बीती 13 अप्रैल की रात अज्ञात चोरों ने गोदाम का ताला तोड़कर अज्ञात वाहन से 450 कुंतल चावल जिसकी कीमत 14 लाख रुपए की चोरी कर लिया था। राइस मील मालिक बद्री बाबू गुप्ता ने जानकारी होने पर 14 अप्रैल कोतवाली पुलिस को तहरीर दिया था। कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर खुलासे में लगे रही। मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाईडीएसपी वीर सिंह ने बताया कि कोतवाली प्रभारी राजेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक सुमित देव पांडेय और उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार यादव वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर ने सूचना दिया कि राइस मील में हुई चावल की चोरी करने वाले दो लोग जिनका घर बिसौली के पास है घर पर चोरी के बोरी रखी हुई है। पुलिस टीम ने छापेमारी किया तो मौके से सुरेश उर्फ छोटू उर्फ विधायक 29 वर्ष और मनीष साहू 24 को पकड़कर दोनों के निशानदेही पर बिंदकी कोतवाली स्थित गोविंद बाबू टाटा की फर्म ज्योति,भूपेंद्र उमराव की उमराव राइस मील और मलवां थाना क्षेत्र के निर्मल शंकर गुप्ता की अन्नपूर्णा मील से तीनों जगह से 292 बोरी 168 कुंतल चोरी का चावल बरामद किया गया। इसके पहले 22 अप्रैल के दिन पुलिस टीम ने 4 पिकअप गाड़ी, 50 बोरी 30 कुंतल चावल के साथ दो चोरों को पकड़कर जेल भेज दिया था। पुलिस कार्रवाई में अभी तक कुल 342 बोरी 218 कुंतल चावल बरामद किया जा चुका है। इस मामले में अभी जांच चल रही है जल्द ही और चोरी का चावल बरामद होगा।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 7:54 pm

नाबालिग बेटी के साथ पिता ने किया रेप:पीड़िता ने पड़ोसन दादी को बताई आपबीती, दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

खकनार थाना क्षेत्र के एक गांव में एक पिता पर अपनी ही बेटी के साथ लगातार कईं दिनों तक दुष्कर्म किए जाने का आरोप है। पिता से विवाद होने पर नाबालिग की मां घर छोड़कर चली गई। तभी से उसका पिता अपनी बेटी के साथ लगातार रेप की घटना को अंजाम दे रहा था। पिता के इस गंदे काम से परेशान होकर बेटी ने यह बात पड़ोस में रहने वाली दादी को बताई। उन्होंने गांव के उप सरपंच और नाना को घटना के बारे में बताया। साथ ही खकनार थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। इसके साथ ही उसे गिरफ्तार भी कर लिया है। एसडीओपी निर्भय सिंह अलावा ने गुरुवार दोपहर घटना स्थल का निरीक्षण किया। यह है पूरा मामला- पीड़िता ने पुलिस को सुनाई आपबीती पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में पीड़िता ने कहा- मैं कक्षा 8वीं में पढ़ती हूं। मेरी मां मेरे पिता की मारपीट से परेशान होकर होली के दिन से घर छोड़कर मेरे मामा के पास उनके गांव चली गई। हम तीन भाई, बहन हैं। मैं दोनों भाइयों से बड़ी हूं। मेरे से छोटे दो भाई व मेरे पिता हम साथ रहते हैं। मेरे पिता ने होली के दिन मेरी मां के साथ मारपीट की थी तब मेरी मां घर से चली गई। मेरी मां के घर से जाने के दो दिन बाद से मेरे पिता रात के समय मेरे साथ गलत काम करते हैं। 24 अप्रैल को रात 8 बजे मेरे दोनों भाई बाहर सो रहे थे और मैं और मेरे पिता घर के अंदर सो रहे थे। तभी मेरे पिता ने आज फिर गलत काम किया। मेरे पिता के रोज गलत काम करने से मैं परेशान हो गई। तब पड़ोस में रहने वाली दादी के घर गई और उन्हें सारी बात बताई। दादी ने गांव के उप सरपंच और मेरे नाना को इस बारे में बताया। उनके साथ मैं शिकायत करने पहुंची। पुलिस ने रेप व पॉस्को एक्ट में मामला दर्ज किया शिकायत मिलने पर खकनार थाना पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 376-2 एन, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम-2012 धारा 5 L, 5 N और 6 के तहत मामला दर्ज किया है। खकनार थाना प्रभारी विनय आर्य ने बताया बीते बुधवार की रात में ही FIR दर्ज कर ली गई थी। आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। मामला विवेचना में है।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 7:50 pm

करतिलया बाबा आश्रम के महंत चुने गए बालयोगी रामदास:इससे पहले कार्यवाहक महंत की भूमिका निभा रहे थे,महंतों ने तिलक कर दी मान्यता

बाल योगी रामदास करतिलया बाबा आश्रम के महंत पर समारोह पूर्वक चुने गए।इससे पहले करीब एक दशक से वे आश्रम के कार्यवाहक महंत का काम काज देख रहे थे।आज अयोध्या के सैकड़ों प्रमुख महंतों ने तिलक और चादर देकर अपनी मान्यता प्रदान की।आश्रम की परंपराओ की सुरक्षा और संत सेवा,गो सेवा का संकल्प दिलाया गया। करतिलया बाबा आश्रम के नवनियुक्त महंत रामदास को मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास शास्त्री,संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय दास और हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास, हनुमानगढ़ी के सरपंच महंत रामकुमार दास,खाक चौक के महंत परशुराम दास आदि ने प्रमुख रूप से अपनी मान्यता दी। महंत बलराम दास, महंत परशुराम दास, महंत विनोद दास, हनुमत सदन के महंत अवध किशोर शरण, महंत आनंद दास, डाड़िया महंत गिरीश दास, महंत अर्जुन दास, बधाई भवन के महंत राजीव लोचन शरण,महंत राम नारायण दास, महंत पुरुषोत्तम दास, महंत राम किशोर दास, महंत धर्मदास, महंत विजय राम दास, महंत कन्हैया दास सहित योगीराज बाबा के गुजरात, राजस्थान, बिहार, मध्यप्रदेश के सौकड़ों शिष्य आदि उपस्थित रहे। इससे पहले मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या से बाल्यकाल से वैराग्य का जीवन प्रारंभ करने वाले भजनानंदी संत, मां सरयू के पावन तट पर विराजमान सिद्ध पीठ करतलिया आश्रम के साथ भारत और नेपाल में स्थित दर्जनों आश्रमों के श्री महंत विजयराम दास योगीराज महराज को संतों ने नमन किया। आश्रम के महंत रहे विजयराम दास योगीराज महाराज का कुछ दिनाें पहले साकेतवास हाे गया था। जिस पर राम दास बालयोगी चेला स्व. महंत विजयराम दास योगीराज की ताज पोशी की गई। योगीराज बाबा ने अपने जीवनकाल में ही पंजीकृत वसीयत द्वारा सुयोग्य शिष्य रामदास बाल योगी काे अपना उत्तराधिकारी नामित कर दिया था। गुरुवार को योगीराज बाबा का तेरहवीं भंडारा भी रहा। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में महंताई समारोह का भी आयोजन हुआ, जिसमें संतों व सद् गृहस्थों ने रामदास बालयोगी काे करतलिया बाबा आश्रम मंदिर का महंत एवं सर्वराहकार घाोषित किया।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 7:50 pm

हाईकोर्ट ने सामाजिक न्याय विभाग से मांगा जवाब:किशोर न्याय बोर्ड की महिला सदस्य का कार्यकाल नहीं बढ़ाया, 29 तक मांगा जवाब

राजस्थान हाईकोर्ट ने गुरुवार को किशोर न्याय बोर्ड टोंक की महिला सदस्य का कार्यकाल नहीं बढ़ाने व राज्य के अन्य जिलों में सदस्यों का कार्यकाल नए सदस्यों की नियुक्ति तक बढ़ाए जाने के मामले में राज्य के सामाजिक न्याय विभाग व अन्य से 29 अप्रैल तक जवाब तलब किया है। साथ ही पूछा है कि क्यों नहीं नए सदस्य की नियुक्ति तक याचिकाकर्ता का कार्यकाल बढ़ा दिया जाए? न्यायाधीश महेन्द्र कुमार गोयल की एकलपीठ ने यह आदेश टोंक किशोर न्याय बोर्ड की महिला सदस्य कविता सिंघल द्वारा एडवोकेट लक्ष्मीकांत शर्मा मालपुरा के जरिये दायर की गई याचिका पर प्रारम्भिक सुनवाई करते हुए दिए हैं। याचिका में बताया गया है कि याचिकाकर्ता कि नियुक्ति 22 अप्रैल 2021 को तीन वर्षों के लिए की गई थी, जो 22 अप्रैल 2024 को पूर्ण हो गई। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते नए सदस्यों की नियुक्ति नहीं हो सकी, राज्य सरकार ने किशोर न्याय बोर्ड व राज्य के कई जिलों में बाल कल्याण समिति के सदस्यों के कार्यकाल को नए सदस्य नियुक्त होने तक के लिए बढ़ा दिया है, लेकिन टोंक किशोर न्याय बोर्ड (न्यायिक बोर्ड) की महिला सदस्य का कार्यकाल नहीं बढ़ाया गया। इससे टोंक न्याय बोर्ड काम नहीं कर पा रहा है, क्योंकि बोर्ड में महिलाओं से जुड़े प्रकरणों की सुनवाई के लिए महिला सदस्य का होना आवश्यक है। अदालत ने गुरुवार को मामले की सुनवाई करते हुए राज्य के अतिरिक्त महाधिवक्ता बसंत सिंह छाबा को याचिका की प्रति सौंपने के आदेश देते हुए 29 अप्रैल तक जवाब-तलब किया है।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 7:49 pm

मरीज के अटेंडर की शिकायत पर अस्पताल पहुंचे विधायक:मौके पर ड्यूटी डॉक्टर भी नहीं मिले, शिकायत करने वालों की लगी भीड़

अशोकनगर की जिला अस्पताल में भर्ती मरीज के टेंडर विधायक हरी बाबू राय को बार-बार फोन करके बता रहे थे की यहां पर लापरवाही की जा रही है। जिसके बाद विधायक अस्पताल पहुंचे, जहां पर उन्हें कई ड्यूटी डॉक्टर नहीं मिले। तुरंत ही विधायक ने इस बात की जानकारी सीएमएचओ को फोन करके दी। विधायक के अस्पताल पहुंचते ही वहां पर शिकायत करने वाले लोगों की भीड़ लग गई। इस दौरान विधायक को उन लोगों ने अस्पताल की कई कमियां बताई। अस्पताल में पहुंचने के बाद विधायक ने डॉक्टरों से चर्चा की। हालांकि जानकारी लगने के बाद सिविल सर्जन मौके पर पहुंच गए और अस्पताल की व्यवस्था बनाने की बात कही। इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों ने विधायक को बताया कि यहां के ड्यूटी डॉक्टर चैंबर में नहीं मिलते। कई मरीज परेशान होकर भटकते रहते हैं। साथ ही उन लोगों ने बताया कि अस्पताल में लोगों के लिए पर्याप्त पानी भी नहीं मिल पा रहा है जिससे लोगों को मजबूरी में बाहर से पानी की बोतल खरीदना पड़ता है। इसी प्रकार से वहां मौजूद लोगों ने अलग-अलग तरह की अस्पताल से जुड़ी कई खामियां उजागर की।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 7:46 pm

इंदौर के बड़े रणजीत सरकार का तीन दिवसीय महोत्सव शुरू:सुंदरकांड पाठ के साथ हुई शुरुआत, शनिवार को होगा भंडारा

महूनाका समाजवाद नगर स्थित श्री बड़े रणजीत हनुमान सरकार का तीन दिवसीय महोत्सव 25 से 27 अप्रैल तक मनाया जाएगा। गुरुवार को तीन दिवसीय महोत्सव की शुरुआत सुंदरकांड पाठ से हुई। महोत्सव के लिए मंदिर सहित मुख्य मार्ग को भगवा ध्वज व आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है। श्री बड़े रणजीत हनुमान भक्त मंडल ने बताया कि 27 अप्रैल तक आयोजित होने वाले महोत्सव की कमान युवाओं को सौंपी गई है। गुरुवार शाम संगीतमय सुंदरकांड एवं छप्पन भोग अर्पित किया गया। इसके बाद भक्त मंडल द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी। शुक्रवार सुबह 10 बजे अखण्ड रामायण पाठ शुरू होगा जो अगले दिन तक जारी रहेगा। शनिवार शाम 7 बजे महाआरती, छप्पन भोग व विशाल भंडारा होगा, इसमें करीब 10 हजार से अधिक भक्त भोजन प्रसादी ग्रहण करेंगे। महोत्सव में अलग-अलग समितियां भी बनाई गई है। युवाओं को भोजन प्रसादी परोसने के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं भी दी गई है। बड़े रणजीत सरकार के इस विशाल भंडारे में 50 से अधिक लोगों की टीम भोजन प्रसादी तैयार करेंगी। यह है मंदिर का इतिहाससमाजवाद नगर में बने इस नवनिर्मित श्री बड़े रणजीत हनुमान मंदिर का अपना अलग ही इतिहास है। यह अती प्राचीन मंदिर है जिसका जीर्णोद्धार यहां रहवासियों के सहयोग के साथ ही बच्चों द्वारा जमा की गई पॉकेट मनी से हुआ है। मंदिर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान भी बड़े स्तर पर आयोजित किए जाते हैं। सालों पहले इस मंदिर की प्रतिष्ठा सकाराम गंगाराम मतकर ने की थी। उस समय यह मंदिर मराठी शैली में बना हुआ था। 36 बाय 110 वर्गफीट में बने मंदिर में श्री बड़े रणजीत हनुमान मंदिर के साथ ही शिव परिवार के दर्शन भी यहां भक्तों को करने को मिलते हैं। राम दरबार, राधा-कृष्ण और लक्ष्मी नारायण की मनोहारी मूर्तियां भी यहां मौजूद है। आशीर्वाद लेने आते है भक्तइस मंदिर की मान्यता है कि यहां रणजीतेश्वर महादेव भक्त को जीत का आशीर्वाद देते हैं। शत्रु पर जीत की कामना से यहां भक्त भगवान का आशीष लेने आते है। कोई पांच, कोई 11 तो कोई 21 सोमवार को भगवान के दर्शन-पूजन का संकल्प लेता है। सावन मास में भगवान के अभिषेक-पूजन का क्रम सतत चलता है।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 7:46 pm

पत्नी के प्रेमी की लोडर से कुचलकर हत्या:जीवित न रह जाए इसलिए दो बार चढ़ाई गाड़ी, महिला को भी मारने की कोशिश

फिरोजाबाद में युवक ने अपनी पत्नी के प्रेमी की लोडर वाहन से कुचलकर हत्या कर दी। प्रेमी कहीं जिंदा न रह जाए, इसलिए आरोपी ने दो बार लोडर वाहन को उसके ऊपर से निकाला। आरोपी ने अपनी पत्नी को भी मारने की कोशिश की, लेकिन वह बच गई। वारदात को अंजाम देने के बाद वह साथियों के साथ मौके से फरार हो गया। हत्या के बाद मौके पर भीड़ लग गई। वहीं परिजन भी सूचना मिलते ही पहुंच गए। उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस को शव उठाने से रोक दिया। इसके बाद पुलिस ने बमुश्किल परिजनों और ग्रामीणों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपियों की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं। समझाने के बाद भी नहीं माना प्रेमी रासू थाना एका क्षेत्र के नगला मान्धाती निवासी राजीव उर्फ रासू (23) का पड़ोस में रहने वाले मनीष (28) की पत्नी शिवानी (26) से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसकी जानकारी परिजनों को हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों में कई बार विवाद हुआ। मारपीट की नौबत तक आ गई। रासू को समझाया गया, लेकिन वह नहीं माना। गुरुवार को रासू अपने घर से निकला। मनीष ने उसे देखा तो वह अपने भाइयों के साथ उसका पीछा करने लगा। रासू ने मनीष को अपने पीछे आते हुए देख लिया। मदद के लिए रासू ने किया किसी को फोन इसके बाद वह नहर पुल के पास बने मंदिर से खेतों की तरफ गीगना जहानपुर रोड पर फोन करते हुए भागने लगा। वह मदद के लिए किसी को फोन कर रहा था। तभी आरोपियों ने पीछे से लोडर वाहन से उसे टक्कर मार दी। जिससे रासू लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। इतने पर भी आरोपियों का मन नहीं भरा। वह कहीं जीवित न रह जाए इसलिए दो बार लोडर वाहन को शव के ऊपर से गुजार दिया। इसके बाद उतर कर देखा कि वह मरा या नहीं। कंफर्म होने के बाद आरोपी वहां से भाग गए। मौके पर थाना एका पुलिस के साथ सीओ सिरसागंज अरुण कुमार फोर्स के साथ पहुंचे। ग्रामीणों ने घटना को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीण मौके पर डीएम और एसएसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे। सीओ सिरसागंज ने उन्हें समझा बुझाकर मामला शांत कराते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। आरोपी पति, पत्नी से बाेला, तू यहीं रह, इसी के साथ ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार को मनीष अपनी पत्नी शिवानी को प्रेमी रासू के घर ले गया। इसके बाद वहां दोनों में विवाद हुआ, मारपीट भी हुई। मनीष ने अपनी पत्नी को वहीं छोड़ दिया। कहा, तू इसी के साथ रह। इसके बाद वह चला गया। इसके बाद रासू के परिवार वालों ने दोनों यानी रासू और शिवानी को घर से निकाल दिया। इसके बाद शिवानी फिर से मनीष के पास चली गई तो फिर मनीष ने पीट कर उसे घर से निकाल दिया। दाेबारा शिवानी घर पहुंची तो पीटकर निकाला रासू पहले से ही घर से निकला था। उसी के पीछे शिवानी चली जा रही थी। तभी शिवानी का पति और उसके भाई लोडर वाहन पर सवार होकर आए। दोनों को टक्कर मारने की कोशिश की। शिवानी तो बचकर भाग गई, लेकिन रासू की मौत हो गई। वारदात के बाद लोडर वाहन से आरोपी भाग गए। थाना अध्यक्ष शिवभान सिंह राजावत ने बताया कि वाहन से कुचलकर युवक की हत्या की गई है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। चाचा बोले- दो दिन पहले भी आरोपियों ने की थी मारपीट मृतक के चाचा अनिल कुमार ने बताया कि उनका भतीजा और पूरा परिवार दो दिन पहले नेजा चढ़ाने के लिए गया था। वहां से आने के बाद परिजनों के बीच ही कुछ झगड़ा हो गया था। तब विपक्षियों ने उनके भतीजे के साथ मारपीट की थी। तब उन्होंने मामले को शांत कर दिया था। आज जब उनका भतीजा टहलने के लिए निकला था, तभी विपक्षियों ने उसकी हत्या कर दी।

दैनिक भास्कर 25 Apr 2024 7:45 pm