डिजिटल समाचार स्रोत

हरियाणा के 14 जिलों में धुंध का अलर्ट:आज से शीत हवाएं चलेंगी, हवा बदलने से मौसम साफ, रात में और ठंड बढ़ेगी

हरियाणा में दो दिन धुंध छाने के बाद आज राहत मिलने की उम्मीद है। वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग(IMD) ने 14 जिलों में गहरी धुंध को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है और वाहन चालकों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। उधर, देर शाम को हवा की दिशा बदलने से मौसम साफ नजर आ रहा है। उत्तर-पश्चिमी हवा चलने से धुंध कई इलाकों में आज नजर नहीं आई। इससे पहले दक्षिण पूर्वी हवा चलने से नमी बढ़ गई थी। मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि पहाड़ों से मैदानों की ओर से हवा बहने से न्यूनतम तापमान में एक बार फिर गिरावट आ सकती है। वहीं अधिकतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है। सोमवार को हरियाणा का औसत अधिकतम तापमान में 0.1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखी गई। यमुनानगर में सबसे कम तापमान 20.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं चरखी दादरी में सबसे अधिक 25.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। इन इलाकों में गहरी धुंध का अलर्टमौसम विभाग की ओर से सिरसा, हिसार, फतेहाबाद, भिवानी, चरखी दादरी, नारनौल, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह और पलवल में गहरी धुंध का अलर्ट जारी किया है। हालांकि अधिकतर जगहों पर मौसम साफ बना हुआ है।एक्सपर्ट ने बताया आगे कैसा रहेगा मौसम

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:11 am

माघ मेला 2026 का पूरा ट्रैफिक प्लान:कहां से मिलेगा प्रवेश, कैसे होंगे एग्जिट, कहां करेंगे गाड़ी पार्क और कैसे पहुंचेंगे संगम

माघ मेला 2026 को लेकर श्रद्धालुओं की सुविधा और यातायात व्यवस्था को लेकर अब तक का सबसे विस्तृत ट्रैफिक तैयार कर लिया गया है। इसमें पैदल श्रद्धालुओं, स्नानार्थियों, छोटे-बड़े वाहनों के प्रवेश, निकास, डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था का पूरा खाका शामिल है। दैनिक भास्कर सबसे पहले अपने पाठकों के लिए इस प्लान को लेकर आया है, जिसे देखकर श्रद्धालु आसानी से समझ सकते हैं कि उन्हें किस रास्ते से संगम में प्रवेश मिलेगा। स्नान के बाद किस मार्ग से बाहर निकलना होगा और वाहन कहां खड़े करने होंगे। प्रमुख स्नान की तिथियां सामान्य दिनों की पैदल यातायात योजना नगर क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालु नगर क्षेत्र से आने वाले पैदल श्रद्धालु काली सड़क से थाना कोतवाली तिराहा पहुंचेंगे, जहां से दाहिने मुड़कर अपर संगम मार्ग होते हुए संगम तक जाएंगे। वापसी व्यवस्थास्नान के बाद श्रद्धालु केन्द्रीय नियंत्रण टॉवर (CCT) के सामने से शुरू होने वाले मार्ग से अक्षयवट मार्ग → पुलिस लाइन तिराहा → बाएं मुड़कर त्रिवेणी मार्ग → फोर्ट गेट चौराहा होते हुए बाहर निकलेंगे। द्वितीय वापसी मार्गसंगम से लौटने वाले श्रद्धालु अक्षयवट क्रॉसिंग से बाएं मुड़कर अक्षयवट मार्ग → किला घाट मार्ग → हनुमान मंदिर → जगदीश रैम्प → त्रिवेणी मार्ग से भी वापसी कर सकेंगे। जीटी जवाहर चौराहा से आने वाले श्रद्धालुजीटी जवाहर चौराहा से श्रद्धालु पटेल संस्थान → काली-2 मार्ग → मोरी रैम्प → किला घाट मार्ग → काली सड़क चौराहा पहुंचेंगे। यहां से थाना कोतवाली तिराहा → अपर संगम मार्ग के जरिए संगम भेजा जाएगा। नागवासुकि रिवर फ्रंट मार्गनागवासुकि रिवर फ्रंट से आने वाले श्रद्धालु गंगामूर्ति चौराहा → मोरी तिराहा → किला घाट मार्ग → काली सड़क चौराहा → थाना कोतवाली तिराहा → अपर संगम मार्ग से संगम पहुंचेंगे। झूंसी क्षेत्र से आने वाले स्नानार्थी झूंसी से पैदल आने वाले समुद्रकूप की ओर सेलोअर संगम मार्ग पर खाक चौक थाना चौराहे से दाहिने मोड़ा जाएगा और इसके बाद फिर लोअर संगम मार्ग त्रिवेणी मार्ग चौराहा से बाएं मोड़कर त्रिवेणी मार्ग से पांटून पुल संख्या–2 से संगम अपर मार्ग भेजा जाएगा। वापसी में महावीर मार्ग से पांटून पुल नंबर एक से भेजा जाएगा। टीकरमाफी तिराहा सेटीकरमाफी तिराहा → त्रिवेणी मार्ग–रिवर फ्रंट मार्ग चौराहा से त्रिवेणी मार्ग होते हुए पांटून पांटून पुल संख्या–2 से संगम अपर मार्ग से संगम जाएंगे। वापसी में महावीर मार्ग → पांटून पुल संख्या–1 से भेजे जाएंगे। झूंसी लौटने वाले श्रद्धालु अक्षयवट व महावीर जी मंदिर दर्शन के बादजगदीश रैम्प → त्रिवेणी मार्ग → पाकड़ पेड़ तिराहा → बाघम्बरी मार्ग → काली मार्ग → पांटून पुल संख्या–3 से झूंसी भेजे जाएंगे। नैनी क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालुनैनी क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालु अरैल घाट पर स्नान करेंगे। संगम जाने के इच्छुक श्रद्धालु काली सड़क → थाना कोतवाली तिराहा → अपर संगम मार्ग से संगम पहुंचेंगे। वापसी की व्यवस्था CCT → अक्षयवट मार्ग → त्रिवेणी मार्ग से फोर्ट गेट चौराहा होकर रहेगी। सामान्य दिनों की वाहन यातायात व पार्किंग व्यवस्था जौनपुर / वाराणसी मार्ग (झूंसी) मिर्जापुर / रीवां / चित्रकूट मार्ग (अरैल) कानपुर मार्ग (परेड) लखनऊ / प्रतापगढ़ मार्ग (परेड) मुख्य स्नान पर्व पर विशेष यातायात योजना(मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी)मुख्य स्नान पर्व पर जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, रीवा–चित्रकूट, कानपुर और लखनऊ–प्रतापगढ़ मार्गों से आने वाले वाहनों के लिए डायवर्जन आधारित ट्रैफिक सिस्टम लागू रहेगा। हर पार्किंग के 75% भरते ही अगली वैकल्पिक पार्किंग सक्रिय होगी। झूंसी, अरैल और नगर क्षेत्र में ओल्ड जीटी कछार, चीनी मिल, पूरे सूरदास, सरस्वती, त्रिवेणीपुरम, डीपीएस, ओमेक्स सिटी, नवप्रयागम, यमुनापट्टी, नागवासुकि, आईईआरटी, एमएनएनआईटी सहित अनेक पार्किंग स्थल तय किए गए हैं। हेलीपैड पार्किंग केवल प्रशासनिक वाहनों व एंबुलेंस के लिए आरक्षित रहेगी जौनपुर मार्ग (झूंसी क्षेत्र) आगमन – वापसी – वाराणसी मार्ग (झूंसी क्षेत्र) आगमन – वापसी – मिर्जापुर मार्ग (अरैल क्षेत्र) आगमन – वापसी – रीवा-चित्रकूट मार्ग (अरैल क्षेत्र) आगमन – वापसी – कानपुर मार्ग (शहर क्षेत्र) आगमन –कानपुर मार्ग से आने वाले वाहन काली एक्सटेंशन, गल्ला मंडी, सीएमपी कॉलेज, जॉर्जटाउन, जीआईसी, ईसीसी, सीएवी कॉलेज, राजकीय मुद्रणालय व नेहरू पार्क सहित निर्धारित पार्किंगों में चरणबद्ध रूप से पार्क होंगे। नोट – लखनऊ-प्रतापगढ़ मार्ग आगमन –वाहन पांटून पुल व चंद्रशेखर आजाद सेतु होकर नागवासुकी कछार, आईईआरटी, भारत स्काउट गाइड व आरपीटीआई ग्राउंड पार्किंग में पार्क होंगे। वापसी –नागवासुकी पार्किंग से वाहन बजरंगदास मार्ग से तथा अन्य पार्किंग से आगमन मार्गों से लौटेंगे। एग्जिट व्यवस्थासभी पार्किंग स्थलों से वाहनों की वापसी उसी मार्ग से कराई जाएगी, जिससे वे आए हैं, ताकि जाम की स्थिति न बने।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:08 am

सुमन का RSS पर हमला-ये अंग्रेजों के गुलाम थे...गद्दार थे:सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा- राष्ट्रीय आंदोलन से संघ और BJP का कोई संबंध नहीं

सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने एक बार फिर से RSS और BJP पर निशाना साधा है। कहा- वंदे मातरम् का RSS और BJP से क्या तालुक? ये लोग तब कहां थे, जब हिंदुस्तान के क्रांतिकारी चीखते-चिल्लाते थे। उन पर गोलियां पड़ती थीं...उनको पीटा जाता था, तब ये पीटने वालों के साथ थे। इनका राष्ट्रीय आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं। उन्होंने कहा-ये अंग्रेजों के गुलाम थे...गद्दार थे। अब विस्तार से पढ़िए...वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर पिछले दिनों संसद में चर्चा हुई। इस दौरान सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने राज्यसभा में पिछले दिनों RSS और BJP पर जमकर निशाना साधा। संसद की कार्यवाही से आगरा से लौटे सपा सांसद रामजीलाल सुमन से दैनिक भास्कर ने इस पर बातचीत की। वे अपने बयान पर कायम है। बोले-किस मकसद से वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने पर चर्चा कराई गई, ये मरी समझ के परे है। कांग्रेस के अधिवेशनों में गाया जाता था वंदे मातरमदैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए सपा सांसद ने कहा-जहां तक वंदे मातरम् का सवाल है तो ये राष्ट्रीय गीत है। इसे संविधान सभा ने स्वीकार किया था। कांग्रेस के अधिवेशनों में ये गीत गाया जाता था। ऐसे में वंदे मातरम का RSS और BJP से क्या तालुक है। कहां थे ये लोग, जब हिंदुस्तान के क्रांतिकारी चीखते-चिल्लाते थे? क्रांतिकारी जब भारत माता की जय-वंदेमातरम बोलते थे, उन पर गोलियां पड़ती थीं, उनको पीटा जाता था...तब ये पीटने वालों के साथ थे। तब कहां थी इनकी देशभक्ति...कहां था इनका राष्ट्रवाद? ये अंग्रेजों के गुलाम थे...गद्दार थे। इनका राष्ट्रीय आंदोलन से कोई संबंध नहीं है। जानबूझ कर ये लोगों को गुमराह करने की कोशिश करते हैं। मेरी ये समझ से परे है कि कहां से ये भावना पैदा हो गई कि वंदे मातरम् से RSS और BJP का भी कोई रिश्ता है। किस मकसद से संसद में वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने पर चर्चा कराई गई? सपा सांसद ने कहा-राष्ट्रीय आंदोलन से जिनका संबंध है, उनका संबंध वंदेमातरम से है। सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि हिंदुस्तान के राष्ट्रीय आंदोलन में जो लोग थे, वो देश को समर्पित थे। अब इस देश में फैसला हो जाना चाहिए कि गांधी का रास्ता ठीक था या नेहरू का रास्ता? लोहिया रास्ता ठीक था या जयप्रकाश का? गोलवलकर रास्ता ठीक था या सावरकर का? पढ़िए रामजीलाल सुमन ने राणा सांगा को क्या कहा था सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने 21 मार्च को राज्यसभा में कहा था- भाजपा वालों का तकिया कलाम हो गया कि मुसलमानों में बाबर का DNA है। फिर हिंदुओं में किसका DNA है? बाबर को कौन लाया? बाबर को भारत में इब्राहीम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था। मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम (हिंदू) गद्दार राणा सांगा की औलाद हो। यह हिंदुस्तान में तय हो जाना चाहिए। बाबर की आलोचना करते हैं, राणा सांगा की नहीं। देश की आजादी की लड़ाई में इन्होंने अंग्रेजों की गुलामी की थी। हिंदुस्तान का मुसलमान बाबर को अपना आदर्श नहीं मानता है। वो मोहम्मद साहब और सूफी परंपरा को आदर्श मानता है। --------------------- ये खबर भी पढ़ें.... सपा सांसद बोले- काहे का माफीनामा, मैंने सच कहा है:ये ऐतिहासिक तथ्य, बाबर को भारत लाने वाली बात कोई ठुकरा नहीं सकता सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने शनिवार को राज्यसभा में कहा- भाजपा वालों का तकिया कलाम हो गया कि मुसलमानों में बाबर का DNA है, तो फिर हिंदुओं में किसका डीएनए है? बाबर को कौन लाया? बाबर को भारत में इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था। मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम (हिंदू) गद्दार राणा सांगा की औलाद हो। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:08 am

शहर की ग्रीनरी को बढ़ा रहा नगर निगम:गाजियाबाद में ग्रीन बेल्ट तथा मुख्य चौराहों पर पौधों से सौंदर्यकरण

गाजियाबाद नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश पर गाजियाबाद नगर निगम ग्रीनरी को बढ़ा रहा है। जहां ग्रीन बेल्ट, सेंट्रल वर्ज तथा प्रमुख चौराहों को सुंदर बनाने के लिए अलग अलग प्रजातियों के पौधे लगा कर शहर की ग्रीनरी को बढ़ाया जा रहा है। डेट पाम, हमेलिया, चांदनी, फेक्सपांदा, पोनिक्स पाम, रॉयल पाम, कैलेंडर, एनर्मी, लिली के पौधों का इस्तेमाल करते हुए शहर की प्रमुख मार्गो को सुंदर बनाया जा रहा है, पांचों जोन में लगभग 25 से 30 स्थान पर ग्रीन बेल्ट सेंटर वर्ज को हरा भरा बनाया जा रहा है। ग्रीन बेल्ट की जमीन पर हरियाली प्रभारी उद्यान डॉक्टर अनुज द्वारा बताया गया कि शहर को हरा भरा बनाए रखने के लिए पौधारोपण के कार्यों को किया गया है। वही प्रमुख मार्गो को भी सुंदर बनाने के लिए पौधों को लगाया जा रहा है तथा ग्रीन बेल्टों मुख्य चौराहा हैं। सेंट्रल वर्ज को व्यवस्थित करने का कार्य किया जा रहा है, कवि नगर जोन में कलेक्ट्रेट आरडीसी फ्लाई ओवर के सामने हरसाव पुलिस लाइन तक, विवेकानंद नगर तिराहे से संजय नगर, संजय नगर फ्लाईओवर से हापुड़ चुंगी, NH 9 डायमंड फ्लाईओवर ग्रीन बेल्ट को पूरी तरह से सुंदर तथा हरा भरा बनाने के लिए कार्य किया गया है। यहां भी लगाए जा रहे पौधे वसुंधरा जोन में वैशाली हरमोहन सिंह मार्ग राम प्रस्त रोड, वैशाली सेक्टर 1 पुष्पांजलि हॉस्पिटल से वैशाली सेक्टर 16 सी के सामने, वैशाली सेक्टर 1 गुरुद्वारा से सेक्टर 2 पुलिया तक, वैशाली सेक्टर 3 आयकर भवन से सेक्टर 2 तक, वसुंधरा सेक्टर 10 डी जोनल ऑफिस से सेक्टर 16 के ऑफिस के सामने। वसुंधरा सेक्टर 2 बी से सेक्टर 18 तक, वसुंधरा सेक्टर 2b मेवाड़ के सामने, आनंद विहार रोड से पैसिफिक मॉल के सामने, सब्जी मंडी साहिबाबाद वसुंधरा सेक्टर 16 सेक्टर 13व 15 के सामने ग्रीन बेल्ट का सौंदर्यकरण कराया जा रहा है। सिटी जोन में हिंडन फ्लाई ओवर से मेरठ रोड तिराहे तक सेंट्रल वर्ज, नंदी पार्क के सामने जीटी रोड तक सेंट्रल वर्ज के सौंदर्यकरण का कार्य किया जा रहा है। एयरपोर्ट रोड पर भी हरियाली मोहन नगर जोन में एयरपोर्ट रोड सेंट्रल वर्ज, दिल्ली बॉर्डर से नागद्वार तक सेंट्रल वर्ज तथा विभिन्न चौराहा के सौंदर्यकरण हेतु पौधारोपण का कार्य कराया गया है। सौंदर्यकरण में विजयनगर तथा इंदिरापुरम क्षेत्र में भी कार्य किया जा रहा है l लोगों से भी सहयोग मांगा जा रहा नगर आयुक्त विक्रमादित्य ने कहा कि शहर के लोगों को भी पौधारोपण के प्रति जागरूक किया जा रहा है, तथा घरों में बालकनी, गार्डन, टेरेस गार्डन, किचन गार्डन व अन्य स्थान पर पौधे लगाकर सौंदर्यकरण को बढ़ावा देने के लिए अपील की जा रही है।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:08 am

यूपी की बड़ी खबरें:चंदौली में कुछ मीठा हो जाए...कहकर पत्नी को जहर खिलाया, तोड़ा दम

चंदौली में अवैध संबंधों के शक पत्नी को जहर देकर मार डाला। पति नशे का आदि था। प्रतिदिन पत्नी से विवाद करता था। रविवार को भी शराब पीकर आया। फिर दोनों ने सामान्य रूप से साथ में भोजन किया। इसके बाद पति बोला- मैं शहद लाया हूं। खाने के बाद कुछ मीठा हो जाए। पत्नी तैयार हो गई। पति पहले से शहद में जहर मिलाया था। पहले पत्नी को ज्यादा खिलाया, फिर खुद हल्का खाया। कुछ ही देर में दोनों की हालत बिगड़ने लगी। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। साथ ही अस्पताल ले गए। जहां पत्नी की मौत हो गई। वहीं पति भर्ती है। मामला अलीनगर थाना क्षेत्र के बसनी गांव का है।पढ़ें पूरी खबरें... कानपुर देहात में ब्राजील की महिला पर्यटक की मौत, मथुरा से बंगाल जाते समय बिगड़ी तबीयत; साथी का चल रहा इलाज कानपुर देहात में ब्राजील की महिला पर्यटक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला अपने दो अन्य विदेशी साथियों के साथ टैक्सी से मथुरा से पश्चिम बंगाल जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में अचानक तबीयत बिगड़ गई। जानकारी के अनुसार, टैक्सी चालक कुंभी पेट्रोल पंप पर सीएनजी भरवाने के लिए रुका था। इसी दौरान ब्राजील की महिला यात्री की हालत अचानक गंभीर हो गई। प्रारंभिक तौर पर दिल का दौरा पड़ने की आशंका जताई जा रही है। महिला को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। महिला के साथ यात्रा कर रहे दो अन्य विदेशी यात्रियों की घबराहट और सदमे के कारण एक यात्री मार्टिन की तबीयत खराब हो गई। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पढ़ें पूरी खबर... प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंची पूर्व सांसद रीता बहुगुणा जोशी: पूछा-रुकावट आने पर क्या करें इलाहाबाद की पूर्व सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेत्री डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने रविवार को प्रेमानंद महाराज से मुलाकात कीं। इसका वीडियो डॉ. रीता बहुगुणा जोशी अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर शेयर किया गया है। इसमें रीता बहुगुणा जोशी अपने सहयोगी के साथ स्वामी प्रेमानंद के सामने खड़ी हैं। इस दौरान उन्होंने मन की बात संत के सामने रखी। उन्होंने कहा-आपका दार्शनिक ज्ञान और विचारधारा करोड़ों लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला रही है। देशभर के लोग आपके दर्शन के लिए उत्सुक रहते हैं। स्वयं आप और आपके जैसे अनेक लोग पिछले कई दशकों से देशसेवा में निरंतर लगे हुए हैं। पढ़े पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:08 am

शीतलहर बढ़ा रही ठंड, कोहरा घटा रहा रफ्तार:न्यूनतम तापमान में यूपी में दूसरे नंबर पर कानपुर, बादल छाए रहेंगे

कानपुर में पिछले 2 दिनों से सुबह शीतलहर के साथ साथ हल्का कोहरा देखा जा रहा है। सोमवार को सुबह 06 से 07.30 बजे तक शहर कोहरे की चादर से ढका रहा। मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि आने वाले दिनों में नमी के कारण धुंध और बादल रह सकते हैं। उत्तर पश्चिमी हवाएं कमजोर रहेंगी। न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 2.5 डिग्री कम था। यह तापमान प्रदेश में सबसे कम तापमान में दूसरे नंबर पर रहा। अधिकतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नमी के कारण धुंध भी बनी रहेगी मौसम विभाग के मुताबिक, कानपुर मंडल सहित उत्तर प्रदेश में रात,दिन के तापमान में उतार चढ़ाव रहने के साथ सुबह और शाम की ठंड जारी रहेगी। शाम और सुबह नमी के कारण धुंध भी बनी रहेगी। कहीं कहीं पानी भरे क्षेत्र में कोहरा भी पड़ने की संभावना है। बारिश की कोई संभावना नहीं है। कानपुर की हवा आज सुबह मध्यम रहीसोमवार सुबह 6 बजे कानपुर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 136 रिकॉर्ड किया गया। ये हवा की मध्यम स्थिति है। इस समय हवा की स्थिति 10 किमी/घंटे रही। ज्यादा बाहर न रहें सांस के रोगी, बच्चे और बुजुर्गमौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि हवा की धीमी गति, वातावरण में बढ़ी हुई नमी और जमीन से उड़े धूलकण मिलकर स्मॉग की स्थायी परत बना रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि मौजूदा परिस्थितियों में अस्थमा रोगियों, हृदय और फेफड़ों की समस्याओं से जूझ रहे लोगों, बच्चों और बुजुर्गों को सावधानी रखनी चाहिए। सुबह और शाम में घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:07 am

IPL में MP के 13 प्लेयर्स की लगेगी बोली:वेंकटेश अय्यर पर रहेगी नजर; जानिए किस खिलाड़ी का कितना है बेस प्राइस

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 19वें सीजन के लिए मिनी ऑक्शन कल दोपहर 2.30 बजे से अबू धाबी में शुरू होगा। इसमें मध्यप्रदेश के 14 प्लेयर्स पर बोली लगेगी। इसमें सबसे ज्यादा नजर व्यंकटेश अय्यर पर रहेगी। पिछले सीजन में अय्यर को केकेआर ने 23.75 करोड़ रुपए में खरीदा था। वहीं इस बार देखना होगा की कौन सी टीम उन्हें किस क़ीमत पर अपने साथ रखती है। 10 टीमों के पास 237.55 करोड़ रुपए का पर्स है। नीलामी में 350 प्लेयर्स उतरेंगे, लेकिन 77 ही बिक पाएंगे। क्योंकि टीमों में इतनी ही जगह खाली है। 40 प्लेयर्स की बेस प्राइस सबसे ज्यादा 2 करोड़ रुपए है, वहीं 227 प्लेयर्स की बेस प्राइस सबसे कम 30 लाख रुपए है। यह खिलाड़ी हैं आईपीएल मिनी ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर: इंदौर के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर पांच वर्षों तक कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े रहने के बाद एक बार फिर नीलामी में उतरेंगे। इस बार उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए रखा गया है। पिछले ऑक्शन में केकेआर ने उन्हें 23.75 करोड़ रुपए में खरीदा था और वह उस नीलामी के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे। फिलहाल वेंकटेश सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। कुमार कार्तिकेय: मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल चुके स्पिन गेंदबाज कुमार कार्तिकेय भी ऑक्शन लिस्ट में हैं। उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपए तय किया गया है। एमपीएल 2025 में रीवा जैगुआर की ओर से खेलते हुए उन्होंने 7 मैचों में 10 विकेट लिए थे। वह फिलहाल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे हैं। कुलदीप सेन: रीवा के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन को एक बार फिर नीलामी सूची में शामिल किया गया है। पिछली बार पंजाब किंग्स ने उन्हें उनके बेस प्राइस पर खरीदा था, हालांकि उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला और इस साल टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया। इस बार कुलदीप का बेस प्राइस 75 लाख रुपए है। कुलवंत खेजरोलिया: तेज गेंदबाज कुलवंत खेजरोलिया अब तक पांच आईपीएल टीमों के लिए खेल चुके हैं। पिछले सीजन में वह गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे, लेकिन टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया। आईपीएल 2025 में उन्होंने एक मैच में एक विकेट लिया था। एमपीएल 2025 में इंदौर पिंक पैंथर्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 5 मैचों में 5 विकेट लिए। उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपए है। अभिषेक पाठक: एमपीएल 2025 में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज अभिषेक पाठक का नाम भी नीलामी सूची में है। बुंदेलखंड बुल्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 6 मैचों में 266 रन बनाए। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 25 छक्के लगाने के साथ उनका स्ट्राइक रेट 246 रहा। उन्होंने 48 गेंदों में 133 रन की शतकीय पारी भी खेली। घरेलू टी20 क्रिकेट में अभिषेक ने 35 मैचों में 482 रन बनाए हैं। उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपए तय किया गया है। ऋषभ चौहान: एमपीएल 2025 में 192.5 स्ट्राइक रेट के साथ दूसरे सबसे तेज रन बनाने वाले बल्लेबाज ऋषभ चौहान भी ऑक्शन लिस्ट में हैं। ग्वालियर चीताज के लिए खेलते हुए उन्होंने 6 मैचों में 252 रन बनाए और मध्यप्रदेश में दूसरे सबसे ज्यादा 19 छक्के लगाए। घरेलू क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है। बेस प्राइस 30 लाख रुपए। मंगेश यादव: एमपीएल 2025 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज मंगेश यादव ने अपनी तेज गेंदबाजी से सबका ध्यान खींचा। ग्वालियर चीताज के लिए खेलते हुए उन्होंने 6 मैचों में 14 विकेट लिए। इसी प्रदर्शन के दम पर उन्हें पहली बार मध्यप्रदेश की घरेलू टीम और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जगह मिली। मंगेश का बेस प्राइस 30 लाख रुपए है। ऋतिक टाडा: ऑलराउंडर ऋतिक टाडा ने एमपीएल 2025 में 6 मैचों में 173 रन बनाए, जबकि पूरे टूर्नामेंट में उनका स्ट्राइक रेट 216 रहा। एमपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें घरेलू टीम में जगह मिली और अब वह आईपीएल नीलामी सूची में शामिल हैं। अक्षत रघुवंशी: अशोकनगर के बल्लेबाज अक्षत रघुवंशी ने एमपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया। इंदौर पिंक पैंथर्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने 4 मैचों में 239 रन बनाए और टूर्नामेंट में शतक लगाने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल रहे। पिछली नीलामी में उन पर बोली नहीं लगी थी। इस बार उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपए रखा गया है। सागर सोलंकी: रीवा जैगुआर के लिए खेलने वाले ऑलराउंडर सागर सोलंकी ने एमपीएल 2025 में 7 मैचों में 146 रन बनाने के साथ गेंदबाजी में 4 विकेट भी लिए। उनके ऑलराउंड प्रदर्शन ने उन्हें ऑक्शन लिस्ट में जगह दिलाई। सौम्य पांडे: स्पिनर सौम्य पांडे को एक बार फिर आईपीएल नीलामी सूची में शामिल किया गया है। एमपीएल 2025 में उन्होंने 6 मैचों में 6 विकेट लिए। वह भारत की अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 टीम का हिस्सा रहे हैं, जहां उन्होंने 7 मैचों में 18 विकेट लिए थे। हालांकि पिछले ऑक्शन में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला था। इस बार उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपए है। शिवांग कुमार: भोपाल लेपर्ड के लिए खेलने वाले ऑलराउंडर शिवांग कुमार ने एमपीएल 2025 में 7 मैचों में 120 रन और 5 विकेट लिए, जिसमें 42 गेंदों पर 91 रन की विस्फोटक पारी भी शामिल है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अब तक उन्होंने 4 विकेट लिए हैं। उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपए रखा गया है। शिवम शुक्ला: लेग स्पिनर शिवम शुक्ला को एमपीएल और घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन के चलते आईपीएल 2026 ऑक्शन की सूची में जगह मिली है। एमपीएल 2025 में उन्होंने 7 मैचों में 11 विकेट, जबकि मौजूदा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अब तक 9 मैचों में 14 विकेट लिए हैं। पिछली नीलामी में उन पर बोली नहीं लगी थी। इस बार उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपए है। रजत पाटीदार और आवेश खान रिटेनरजत पाटीदार, आवेश खान, अरशद खान, अनिकेत वर्मा, माधव वर्मा को टीमों ने रिटेन किया है। रजत पाटीदार को पिछले सीजन में आरसीबी का कप्तान बनाया था। उनकी कप्तानी में 18 साल बाद आरसीबी चैंपियन बनी थीं। आवेश खान को लखनऊ, अरशद को गुजरात, अनिकेत को हैदराबाद और माधव तिवारी को दिल्ली कैपिटल ने रिटेन किया है। वेंकटेश को कोलकाता ने छोड़ा वेंकटेश अय्यर कोलकाता टीम में शामिल थे, पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं होने पर उन्हें कोलकाता ने रिलीज कर दिया। ऑक्शन में उनका बेस प्राइज 2 करोड़ है। कुलदीप सेन को पंजाब ने रिलीज किया है। उनका बेस प्राइज 75 लाख रुपए है। पिछले सीजन में उन्हें 80 लाख में खरीदा था।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:05 am

दुर्लभ फैसला- 22 साल बाद जेल जाने से बची महिला:8 साल सजा काटी मानकर रिहा किया, जेल में 2 साल ही रही; हाईकोर्ट ने कहा- वापस भेजना अमानवीय

राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर पीठ ने 22 साल पुराने एक मामले में मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए एक दुर्लभ फैसला सुनाते हुए 55 वर्षीय आदिवासी महिला को दोबारा जेल भेजने से इनकार कर दिया है। मामला 2011 के एक फैसले में हुई बड़ी तथ्यात्मक भूल से जुड़ा है, जिसमें कोर्ट ने महिला को 8 साल की सजा काट चुकी, मानकर रिहा कर दिया था, जबकि उसने वास्तव में केवल 2 साल की सजा ही काटी थी। जस्टिस फरजंद अली और जस्टिस आनंद शर्मा की खंडपीठ ने कहा कि सिस्टम की गलती का खामियाजा एक गरीब महिला को भुगतने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता। कोर्ट ने आदेश दिया कि महिला को बची हुई सजा के लिए अब जेल नहीं भेजा जाएगा और उसकी 2 साल की सजा को ही पर्याप्त माना जाएगा। चिकन और शराब को लेकर झगड़ा, पति को मारी कुल्हाड़ी घटना वर्ष 2003 की है और बांसवाड़ा के एक सुदूर पहाड़ी इलाके से जुड़ी है। काली नामक महिला का पति कांति बाजार से चिकन और शराब लेकर घर आया था। जब काली खाना बना रही थी, पति आंगन में शराब पी रहा था। देर से खाना परोसने को लेकर दोनों में कहासुनी और हाथापाई हो गई। गुस्से में काली ने पास रखी कुल्हाड़ी से पति पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। ट्रायल कोर्ट ने 5 फरवरी 2004 को काली को हत्या का दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी। उसने इस फैसले के खिलाफ अपील दायर की। सिस्टम की भूल: 2011 में गलत तथ्य पर हुआ फैसला हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने 18 जुलाई 2011 को आंशिक रूप से फैसला सुनाया। कोर्ट ने उसकी धारा 302 IPC (हत्या) के तहत सजा रद्द कर इसे गैर-इरादतन हत्या में बदल दिया। इस फैसले में कोर्ट ने यह मान लिया था कि आदिवासी महिला 7 जुलाई 2003 से 18 जुलाई 2011 तक लगातार न्यायिक हिरासत में रही। यह धारणा 24 मार्च 2005 के एक पत्र पर आधारित थी, जिसमें बताया गया था कि 1 अप्रैल 2004 को जमानत मिलने के बाद भी वह जमानत बांड जमा नहीं करा सकी। कोर्ट ने उसकी सजा को 'भुगती गई अवधि' तक कम करते हुए रिहा कर दिया था। हालांकि, बाद में यह तथ्य सामने आया कि उसने 23 दिसंबर 2005 को जमानत बांड जमा कराया था और उसी दिन सेंट्रल जेल से रिहा हो गई थी। यानी वर्ष 2011 के फैसले के वक्त वह जेल में नहीं थी और उसने कुल मिलाकर सिर्फ 2 साल की सजा काटी थी, 8 साल नहीं। यह गलती रजिस्ट्री, ट्रायल कोर्ट और सरकारी वकील के स्तर पर हुए कम्यूनिकेशन गैप के कारण हुई थी। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने उठाई आपत्ति 4 अगस्त 2011 को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक नंबर 1), बांसवाड़ा ने हाईकोर्ट को पत्र लिखकर 18 जुलाई 2011 के फैसले में इस विसंगति की जानकारी दी। इस पर पिटीशन दायर की गई। मामला लंबे समय तक लंबित रहा और याचिकाकर्ता की ओर से कोई नहीं आया, जिस पर कोर्ट ने एडवोकेट शोभा प्रभाकर को एमिकस क्यूरी (न्याय मित्र) नियुक्त किया। कोर्ट की टिप्पणी: विधवा होने से बड़ी सजा क्या? कोर्ट ने अपने फैसले में घटना के विवरण का उल्लेख किया। वर्ष 2003 में बांसवाड़ा के सियाताली गांव में रहने वाली काली के पति कांति बाजार से चिकन और शराब लेकर घर आए थे। काली खाना बना रही थी और कांति आंगन में शराब पी रहे थे। देर से आने पर काली ने टोका, जिससे दोनों में कहासुनी और हाथापाई हुई। जस्टिस फरजंद अली ने फैसले में लिखा– यह घटना घरेलू परिवेश में हुई, जहां पति-पत्नी के बीच मौखिक विवाद और शारीरिक हाथापाई में यह कृत्य हुआ। कोई पूर्व योजना नहीं थी, केवल एक वार किया गया और मृतक के शरीर पर कोई अन्य बाहरी चोट नहीं थी। मृतक कोई और नहीं बल्कि अपीलार्थी का अपना पति था। हालांकि उसकी मौत क्षणिक आवेश में हुई, लेकिन इससे महिला को अपूरणीय क्षति हुई है। वैधव्य (विधवापन) के दंश और अकेलेपन के अभिशाप से बड़ी सजा और क्या हो सकती है? सुधारवादी दृष्टिकोण: जेल भेजना सुधार नहीं, प्रतिशोध होगा कोर्ट ने कहा कि घटना 2003 की है और काली तथा मृतक कांति बांसवाड़ा के दुर्गम पहाड़ी इलाके के एक गरीब परिवार से थे। निकटतम पुलिस स्टेशन लगभग 25 किलोमीटर दूर है और इलाके में सड़क संपर्क भी नियमित नहीं है। घटना के समय काली 32 साल की थी और अब लगभग 55 साल की हो चुकी है। पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ने स्वीकार किया कि काली का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है और रिहाई के बाद उसके खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई। कोर्ट ने कहा कि 20 साल बाद इस गरीब महिला को शेष 6 साल की सजा काटने के लिए जेल भेजना न तो न्यायसंगत है और न ही मानवीय। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि यह त्रुटि याचिकाकर्ता की नहीं थी, बल्कि रजिस्ट्री, ट्रायल कोर्ट, सरकारी अधिकारियों और पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के कार्यालय के बीच कम्यूनिकेशन में कमी के कारण हुई। खंडपीठ ने कहा– अगर उद्देश्य सुधार है, तो हमें चोट नहीं पहुंचानी चाहिए। इतने साल के संघर्ष के बाद बची हुई 6 साल की सजा के लिए उसे वापस जेल भेजना क्रूर और अन्यायपूर्ण होगा।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:03 am

शहर में दो मकानों में हुई चोरी का खुलासा:पुलिस ने दो शातिर चोरों को पकड़ा, एक पर 10 दूसरे के खिलाफ 2 मामले दर्ज

शहर की खांडा फलसा थाना पुलिस ने बढ़ रही चोरी-नकबजनी की दो घटनाओं का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों से चोरी का माल बरामदगी की कोशिश जारी है। बता दें कि 11-12 दिसंबर की रात अज्ञात चोरों ने मनीष पुरोहित के गांधी चौक, कबूतरों का चौक के घर का ताला तोड़ सोने-चांदी के आभूषण और नगदी उड़ा ली। वहीं दिनेश जोशी के तापी बावड़ी, नाथावतो का चौक के घर में भी ताला तोड़ चोरी का प्रयास किया गया। दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू हुई। डीसीपी पूर्व पी.डी. नित्या ने बताया तकनीकी जानकारी के आधार पर आरोपी बन्टी उर्फ अब्दुल कलाम उर्फ कायरा (23), निवासी उदयमंदिर आसन, नागौरी गेट और विनोद सिंह (32), निवासी पवन पुत्र कॉलोनी, झालामंड को गिरफ्तार किया। बंटी के खिलाफ चोरी नकबजनी के दस मामले हैं, जबकि विनोद के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:00 am

DDU में लॉ फैकल्टी के नए भवन का भूमिपूजन:8 मॉडर्न क्लासेज, ऑडिटोरियम, स्टाफ रूम और डीन व डायरेक्टर रूम की रहेगी सुविधा

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के लॉ फैकल्टी में नई बिल्डिंग के निर्माण के लिए सोमवार को भूमिपूजन किया गया। इस समारोह में कुलपति प्रो. पूनम टंडन की उपस्थित रही और उन्हीं के हाथों यह शुभ कार्य किया गया। यह पहल विश्वविद्यालय में लॉ एजुकेशन के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। प्रस्तावित विधि भवन जी+1 स्वरूप में निर्मित किया जाएगा, जिसमें आठ मॉडर्न क्लासेज, 112 सीट कैपसिटी का वेल फर्निश्ड ऑडिटोरियम, स्टाफ रूम और डीन व डायरेक्टर रूम की व्यवस्था होगी। जी+3 तक विस्तारित किए जाने की योजनाभविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए इस भवन को जी+3 तक विस्तारित किए जाने की योजना भी है। कार्यक्रम के दौरान कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि नया भवन विधि संकाय के छात्रों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराएगा शिक्षण-प्रशिक्षण और शोध गतिविधियों को नई गति देगा। इस अवसर पर प्रति कुलपति, लॉ फैकल्टी के डीन, विश्वविद्यालय अभियंता, शिक्षक, अधिकारी और विश्वविद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:00 am

SIR के नाम पर BJP ने चुनावी सिस्टम हाईजैक किया:बरेली में 7.30 लाख वोटर अपात्र बताए जा रहे, डर और पैनिक फैलाने की साजिश: डॉ केबी त्रिपाठी

उत्तर प्रदेश में चल रही SIR प्रक्रिया को लेकर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस ने सीधे तौर पर भाजपा और चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल खड़े करते हुए आरोप लगाया है कि वोटर लिस्ट को लेकर एक सोची-समझी साजिश के तहत डर का माहौल बनाया जा रहा है। बरेली को उदाहरण बनाकर कांग्रेस ने कहा कि अचानक लाखों मतदाताओं को अपात्र घोषित करना न सिर्फ चौंकाने वाला है, बल्कि लोकतंत्र की बुनियाद को कमजोर करने की कोशिश भी है। SIR पूरी तरह से धांधली का खेल: डॉ केबी त्रिपाठीकांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ केबी त्रिपाठी (गुरु जी) ने कहा कि यूपी में चल रही SIR प्रक्रिया पूरी तरह से धांधली से भरी हुई है। बरेली में ही 7 लाख 30 हजार वोटरों को अपात्र बताया जा रहा है, जो किसी भी सूरत में सामान्य नहीं हो सकता। उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों को डराया जा रहा है, उनके मन में एक अलग तरह का पैनिक क्रिएट किया जा रहा है ताकि वे सवाल न उठा सकें। चुनाव आयोग को एजेंसी बनाकर प्रक्रिया बाधित करने का आरोपडॉ त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा ने चुनाव आयोग को अपनी एजेंसी की तरह इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। मकसद साफ है कि चुनाव की प्रक्रिया पर से लोगों का भरोसा उठ जाए। उन्होंने सवाल किया कि आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ कि अचानक एक जिले में 7 लाख से ज्यादा अपात्र वोटर निकल आए हों। यह स्थिति खुद में पूरी प्रक्रिया को संदेह के घेरे में लाती है। BLO पर गंभीर सवाल, घर तक नहीं पहुंचे अधिकारीकांग्रेस प्रवक्ता ने BLO की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बीएलओ अभी तक कई इलाकों में लोगों के घरों तक पहुंचे ही नहीं हैं। लोग खुले तौर पर कह रहे हैं कि उन्हें अब तक फॉर्म ही नहीं मिला। कुछ का कहना है कि फॉर्म जमा कर दिया गया, लेकिन उसकी एंट्री ही नहीं हुई। इसके बावजूद यह दावा किया जा रहा है कि SIR का काम शत प्रतिशत पूरा हो गया है, जो हकीकत से कोसों दूर है। समय बढ़ाने की उलझन और नई आशंकाडॉ केबी त्रिपाठी ने बताया कि कांग्रेस ने पहले ही SIR की समय-सीमा बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन तब सरकार तैयार नहीं थी। पहले इसे 30 दिन में पूरा करना था, फिर एक सप्ताह और उसके बाद दो सप्ताह का समय बढ़ा दिया गया। अब जब दो सप्ताह और बढ़ चुके हैं, तो कहा जा रहा है कि सारा काम पूरा हो गया। उन्होंने सवाल किया कि जब काम पूरा हो चुका है, तो फिर इन दो सप्ताह में आखिर होगा क्या। दो हफ्तों में गड़बड़ी की आशंकाकांग्रेस नेता ने आशंका जताई कि इन अतिरिक्त दो हफ्तों में बड़े स्तर पर धांधली की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान डबल नाम जोड़े जाएंगे और जो सही व पात्र नाम हैं, उन्हें हटाया जाएगा। यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता के बजाय संदेह और अविश्वास पैदा कर रही है। डिटेंशन सेंटर की क्रोनोलॉजी और डर का माहौलडॉ त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि SIR के साथ-साथ डिटेंशन सेंटर की एक क्रोनोलॉजी जानबूझकर बनाई जा रही है। मुख्यमंत्री योगी लगातार डिटेंशन सेंटर की बात कर रहे हैं, जिससे दलित, अल्पसंख्यक और अति पिछड़े वर्ग के लोगों में डर बैठाया जा सके। उनका कहना है कि वोट कटने की शिकायत करने पर लोगों को डिटेंशन सेंटर भेजे जाने का भय दिखाया जा रहा है। डिटेंशन सेंटर सिर्फ डराने का हथकंडाउन्होंने साफ कहा कि डिटेंशन सेंटर भेजने के लिए सरकार के पास कोई ठोस आधार या व्यक्ति नहीं है। यह सिर्फ डर दिखाने का तरीका है। SIR का समय बढ़ाने का असली मकसद भी यही है कि पात्र लोगों को अपात्र घोषित किया जाए और कई लोगों के डबल वोट बना दिए जाएं। बरेली कैंट में सबसे ज्यादा अपात्र वोटर, सियासी संकेतडॉ केबी त्रिपाठी ने बरेली कैंट विधानसभा का जिक्र करते हुए कहा कि यहां सबसे ज्यादा 1 लाख 38 हजार वोटरों को अपात्र बताया गया है। उन्होंने कहा कि कैंट विधानसभा हमेशा से विपक्ष के जीतने की स्थिति में रही है। सत्ता के गलियारों में यह चर्चा आम रही है कि बरेली कैंट सीट शासन और प्रशासन के सहयोग से भाजपा जीतती रही है। कैंट का वोटर भाजपा को नहीं जिताताकांग्रेस प्रवक्ता का कहना है कि कैंट विधानसभा का वोटर स्वभाव से भाजपा के पक्ष में नहीं रहा है। इसलिए SIR के आंकड़े इस तरह से क्रिएट किए जा रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भाजपा दोबारा जीत सके। उन्होंने आरोप लगाया कि यह पूरी कवायद चुनावी गणित साधने के लिए की जा रही है। BLA के जरिए वोटर लिस्ट में खेलडॉ त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि भाजपा के BLA अपनी विचारधारा से जुड़े लोगों के वोट बनवा रहे हैं। जो लोग भाजपा से इत्तेफाक नहीं रखते, उनके वोट कटवाए जा रहे हैं। लगातार उन्हें अपात्र घोषित करने की कोशिश की जा रही है, क्योंकि इन इलाकों में दलित, अल्पसंख्यक और अति पिछड़े वर्ग की बड़ी आबादी रहती है। दलित, अल्पसंख्यक और पिछड़ों को निशाना बनाने का आरोपकांग्रेस नेता ने कहा कि इन वर्गों को अपात्र घोषित करने की एक सुनियोजित साजिश चल रही है। वोटर लिस्ट में बदलाव का सबसे बड़ा असर इन्हीं तबकों पर पड़ रहा है, जो लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक संकेत है। राहुल गांधी का सीधा हमला, आयोग पर सवालडॉ केबी त्रिपाठी ने राहुल गांधी के बयान का हवाला देते हुए कहा कि राहुल गांधी ने साफ कहा है कि हमारी लड़ाई भाजपा से नहीं, बल्कि चुनाव आयोग से है। जब BLA नियुक्त करने का अधिकार और पूरी प्रक्रिया आयोग के अधीन है, तो फिर निष्पक्षता कैसे सुनिश्चित होगी। कांग्रेस के BLA फॉर्म की फीडिंग तक नहींउन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के जहां भी BLA बनाने के फॉर्म जमा किए गए हैं, उनकी फीडिंग तक नहीं की जा रही। 20 नवंबर को जमा किए गए फॉर्म आज तक सिस्टम में नहीं दिख रहे हैं, जबकि भाजपा के BLA पहले से ही पूरी तरह तैयार हैं। BLO और भाजपा BLA की मिलीभगत का आरोपडॉ केबी त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा ने इस पूरी प्रक्रिया को हाईजैक कर लिया है। अपने लोगों को BLA बताकर, पेड लोगों को लगाकर उनसे इस तरह के काम लिए जा रहे हैं। BLO और भाजपा के BLA की मिलीभगत से ही ऐसे आंकड़े सामने आ रहे हैं, जो लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा हैं।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:00 am

इलेक्शन ड्यूटी पर जाते हुए टीचर-दंपत्ति की मौत का मामला::पंजाब के टीचर्स में भारी रोष, आज फूकेंगे जिला मुख्यालयों पर सरकार का पुतला

पंजाब में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों के दौरान ड्यूटी पर जाते हुए टीचर दंपत्ति की सड़क दुर्घटना में हुई मौत से टीचर्स में भारी रोष है। पंजाब भर के 15 प्रमुख टीचर यूनियनों ने एकजुट होकर संघर्ष का ऐलान किया है। आज टीचर्स यूनियन सभी जिलों में जिला मुख्यालयों में सरकार का पुतला फूंकेंगे। टीचर्स यूनियन का आरोप है कि जिला परिषद व ब्लॉक समिति चुनाव के दौरान सरकार व चुनाव आयोग ने ठीक प्रबंध नहीं किए थे। उन्होंने कहा कि प्रबंध ठीक न होने के कारण चुनाव ड्यूटी कर रहे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बार बार कहने के बाद भी सुविधाओं में सुधार नहीं हुआ जिससे टीचर्स में भारी गुस्सा है। मोगा और मूनक की घटनाओं ने झकझोरा मोगा जिले के गांव संगतपुरा के पास चुनाव ड्यूटी पर जाते समय घनी धुंध के कारण कार के नहर में गिरने से जसकरण सिंह भुल्लर और उनकी पत्नी कमलजीत कौर की मौके पर ही मौत हो गई। इसी तरह मूनक में चुनाव ड्यूटी के लिए जा रहीं राजवीर कौर और उनके पति मलकीत सिंह की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई, जिसमें दोनों को गंभीर चोटें आईं। टीचर्स यूनियन की प्रमुख मांगें -मोगा हादसे में मृत शिक्षक जसकरण सिंह और कमलजीत कौर के परिजनों को 2-2 करोड़ रुपये मुआवजा, बच्चों की पूरी पढ़ाई का खर्च और बालिग होने पर सरकारी नौकरी दी जाए। -मूनक हादसे में घायल राजवीर कौर के इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाए और 20 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए। साथ ही अन्य घायल शिक्षकों का इलाज भी सरकारी खर्च पर कराया जाए। -चुनाव ड्यूटी के दौरान शिक्षकों और बीएलओ पर दर्ज की गई एफआईआर और कारण बताओ नोटिस तुरंत रद्द किए जाएं। - बीएलओ (Booth Level Officers) को चुनाव ड्यूटी से स्थायी रूप से मुक्त किया जाए। -भविष्य में शिक्षकों की चुनाव ड्यूटी उनके निवास या कार्यरत ब्लॉक के भीतर ही लगाई जाए। जबरदस्ती और एफआईआर बर्दाश्त नहीं शिक्षक नेताओं का आरोप है कि कई जिलों में डिप्टी कमिश्नरों ने चुनाव आयोग की हिदायतों को नजरअंदाज करते हुए जबरन ड्यूटियां लगाईं और मजबूरीवश उपस्थित न हो पाने वाले शिक्षकों व कर्मचारियों पर पुलिस केस दर्ज करने के आदेश दिए गए। इसे शिक्षक वर्ग ने धक्केशाही करार दिया है। स्कूलों की छुट्‌टी के बाद करेंगे अर्थी फूक प्रदर्शन टीचर यूनियनों का कहना है कि मंगलवार को स्कूल की छुट्‌टी के बाद सभी टीचर्स अपने अपने जिलों में जिला मुख्यालयों पर जाकर अर्थी फूक प्रदर्शन करेंगे और डिप्टी कमिश्नरों को मांग पत्र देंगे। यूनियन नेताओं ने टीचर्स से अपील की है कि वो दिवंगत टीचर को न्याय दिलाने के लिए इस प्रदर्शन में जरूर शामिल हों।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 6:00 am

सहारनपुर में हिस्ट्रीशीटर मुठभेड़ में घायल...दो अरेस्ट:पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश हुआ घायल, दूसरा भागने के 2 घंटे बाद पकड़ा

सहारनपुर पुलिस का साथ हुई मुठभेड़ में एक हिस्ट्रीशीटर गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया है। जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में छिप गया था, पुलिस ने उसे कांबिंग कर अरेस्ट कर लिया है। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है। मामला थाना देहात कोतवाली क्षेत्र का है। एएसपी मनोज यादव ने बताया कि देर रात को कोतवाली देहात पुलिस की टीम नंदी फिरोजपुर जाने वाले रास्ते पर अंडरपास के पास संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी ढमोला नदी की ओर से चकरोड़ पर एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस ने टार्च की रोशनी दिखाकर उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस को देखते ही दोनों बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी और बाइक मोड़कर जंगल की ओर भागने लगे। पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा किया। कुछ दूरी पर जाकर बाइक फिसलकर गिर गई। खुद को घिरता देख बदमाशों ने फिर से पुलिस पर फायरिंग की और जंगल की ओर भागने का प्रयास किया। पुलिस को भी काउंटर फायरिंग करनी पड़ी। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। जिसे घायल अवस्था में मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गया। बाद में पुलिस ने कांबिंग अभियान चलाकर फरार बदमाश को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार और घायल बदमाश की पहचान शोएब के रूप में हुई है। शोएब को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, शोएब कोतवाली देहात थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ कई थानों में गोकशी, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट और लूट जैसे संगीन अपराधों के डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। दूसरे गिरफ्तार बदमाश की पहचान परवेज उर्फ भूरा के रूप में हुई है। परवेज के खिलाफ हरियाणा और सहारनपुर के विभिन्न थानों में गोकशी, पशु चोरी और आर्म्स एक्ट समेत करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज बताए गए हैं।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 5:59 am

दुबई से एमपी की सड़कों और नेताओं की छीछालेदर:दुकान से मूली-अमरूद उठाकर खा गए मंत्री; बोले- मैं 1923 में मंत्री बन गया था

मध्य प्रदेश की राजनीति, नौकरशाही और अन्य घटनाओं पर चुटीली और खरी बात का वीडियो (VIDEO) देखने के लिए ऊपर क्लिक करें। इन खबरों को आप पढ़ भी सकते हैं। 'बात खरी है' मंगलवार से रविवार तक हर सुबह 6 बजे दैनिक भास्कर ऐप पर मिलेगा। मीडिया के सवालों से परेशान दिखे मंत्रीमध्य प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार के दो साल पूरे होने पर मंत्रियों ने अलग-अलग जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियों का बखान किया। इस दौरान कई मंत्रियों को मीडिया के तीखे सवालों का सामना करना पड़ा। कोई मंत्री सवाल को टाल गया तो किसी ने गोलमोल जवाब दिया। PWD मंत्री राकेश सिंह नर्मदापुरम पहुंचे थे। यहां मीडिया ने उनके सामने नर्मदा नदी से 5 किलोमीटर के प्रतिबंधित क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री और तस्करी का मुद्दा उठाया। इस पर मंत्री ने हाथ जोड़े और ये कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि मैं पीता नहीं हूं, इसलिए मुझे पता नहीं। ग्वालियर में मंत्री तुलसी सिलावट पर पत्रकारों ने सवालों की बौछार कर दी। उनसे सड़कों की दुर्दशा समेत कई मुद्दों पर सवाल किए गए। जिसे उन्होंने ये कहते हुए टाल दिया कि हम रोज आपकी बात सुनते हैं, आज आप हमारी बात सुन लो। शाजापुर में मंत्री नारायण सिंह कुशवाह से सवाल किया कि आप सिर्फ मोहन यादव सरकार के दो सालों की बात क्यों कर रहे हो, प्रदेश में 2003 से भाजपा सरकार है, क्या पूर्व सीएम शिवराज, बाबूलाल गौर और उमा भारती के काम बेकार थे। इस पर उन्होंने कहा कि ये सब कार्य बेकार थे। हालांकि ये स्लिप ऑफ टंग था। रतलाम में तो मंत्री विजय शाह ने उत्साहित होकर कार्यकर्ताओं को पार्टी का ऑफर दे दिया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के साथ खाना होगा, पार्टी होगी। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इस पार्टी में वेज होगा, नानवेज नहीं। मंत्री का बेपरवाह अंदाज देख हैरान रह गए लोगराजगढ़ में मंत्री गौतम टेटवाल का अजीब रवैया सामने आया। वे मंत्री चैतन्य काश्यप के साथ जैविक एवं प्राकृतिक हाट बाजार का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान मंत्री टेटवाल ने चलते-चलते एक दुकान से मूली उठा ली और खाने लगे। फिर दोनों हाथों में अमरूद उठा लिए और खाए भी। मंत्री ने हल्दी वाले से कहा एक किलो हल्दी मेरे कार्यालय लेकर आना। इतना की नहीं इस बीच रास्ते में आए भाजपा जिला उपाध्यक्ष का हाथ पकड़कर मंत्री ने पीछे हट कहा। मंत्री के रवैया पर आसपास खड़े कार्यकर्ता हंसने लगे। वहीं इससे पहले भी मंत्री टेटवाल का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वे कह रहे हैं कि वे 3 दिसंबर 1923 को विधायक बने। 25 दिसंबर 1923 को मुख्यमंत्री ने उन्हें मंत्री पद की शपथ दिखाई। मंत्री कागज देखकर पढ़ रहे थे। अब लोग कह रहे हैं कि मंत्री जी तो 102 साल पुरानी बात कह रहे हैं। क्या वे लिखा हुआ भी ठीक से नहीं पढ़ पाए या फिर किसी ने उन्हें गलत ही लिखकर दे दिया। क्योंकि वे तो 2023 में मंत्री बने है, 1923 में नहीं। एमपी की सड़कों और नेताओं पर तंजसोशल मीडिया पर कंटेंट क्रिएटर धर्मेंद्र बिलोटिया अपनी एक रील के चलते सुर्खियों में आ गए हैं। धर्मेंद्र ने दुबई में एक रील बनाई। जिसमें वो नेता जी बने हैं। उन्होंने वहां की सड़क को ठोक बजाकर देखा और कहा कि यहां की सड़क तो काफी मजबूत है। हमारे यहां तो इतनी बेकार सड़कें होती हैं कि एक महीने में ही पूरा रोड खराब हो जाता है। इस रील में नेताओं पर भी तंज कसा कि नेता लोग पैसा खा जाते हैं। इस पर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया सामने आई है। कुछ लोग इसे अपने प्रदेश और देश का अपमान बता रहे हैं। तो कई यूजर्स ने कहा कि उसने सही तो कहा। सच्चाई ही बयां की है। धर्मेंद्र की रील के बाद सत्ताधारी दल के विधायक ओमप्रकाश धुर्वे का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वे एक महीने पहले ही बनी सड़क के घटिया निर्माण की पोल खोलते नजर आ रहे हैं। उन्होंने हाथ से ही सड़क उखाड़कर बता दी। उन्होंने कहा कि इतना घटिया निर्माण हुआ है कि जगह-जगह गिट्‌टी निकल रही है। उन्होंने इस बारे में पीडब्ल्यूडी मंत्री से बात करने की बात कही है। दो पूर्व मंत्रियों की धांसू परफार्मेंसपूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा घोड़े पर बैठे नजर आए। कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। उन्हें घोड़े पर बैठाया। पूर्व गृहमंत्री अपनी विधानसभा क्षेत्र के उपराय गांव में आयोजित किसान सम्मान समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। वहीं पूर्व मंत्री इमरती देवी का भी एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वे अपने भतीजे की शादी में डांस करती नजर आ रही हैं। ये भी पढ़ें - विधायक के बेटे की शादी में उड़ाए नोट, सीएम बोले- दिखावा मत करो: अध्यक्ष की गोद में बैठे भाजपा विधायक मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा को गलती से गृहमंत्री कह दिया था। इस पर जब जगदीश देवड़ा से सवाल किया गया तो उनका जवाब कभी हां कभी ना जैसा था। मतलब ऐसा जैसे- मन में लड्‌डू फूटा। देवड़ा ने कहा- सीएम ने सहज रूप से बोला। क्योंकि मैं तो पहले गृहमंत्री रहा हूं। पूरी खबर पढ़ें

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 5:58 am

अचानक लापता हो गया था 1 लाख लेकर निकला युवक:2 दिन बाद सरिस्का के जंगलों में मिली लाश, हत्या की वजह- पैसा या रंजिश? पार्ट-1

4 जून 2015 की वो सुबह अलवर के क्रिरासका गांव के लिए किसी भी दूसरे दिन की तरह ही थी। 27 साल का राजेंद्र उर्फ राज्या मीणा मां-पिता का इकलौता सहारा। जमीन बेचने के बाद बाइक पर हनुमानजी के दर्शन करने पांडुपोल की ओर निकला। जेब में 1 लाख रुपए और कुछ चेक थे। कुछ मंदिर में चढ़ाने थे। कुछ रकम रिश्तेदारों को देनी थी और कुछ घर लौटानी थी। देर शाम तक भी राजेंद्र नहीं लौटा। पिता रामपाल मीणा गेट पर टकटकी लगाए इंतजार कर रहे थे। तभी घर में अचानक कदमों की आहट हुई। गांव के मुरारी शर्मा और खेमचंद गुर्जर अंदर आए। दोनों ने आते ही उलाहना दिया- राजेंद्र ने दिन में गाली-गलौज की, समझा देना। दोनों का शाम को घर आना और राजेंद्र के बारे में अचानक बात करना परिजनों को खटका। फिर मुरारी ने एक और नाम लिया, राजाराम गुर्जर। वही राजाराम, जो दिन में उनके साथ था। जिसे गांव में कुछ लोग राजेंद्र का दोस्त भी मानते थे और कुछ उसका विरोधी। रामपाल ने तुरंत पूछा- कहीं तुम लोगों ने उसे देखा तो नहीं? और जवाब में मुरारी ने कहा- हां, शाम 5 बजे उसे राजाराम के साथ मोटरसाइकिल पर जाते देखा था। दोनों लौटे भी थे… राजाराम अपने घर गया है शायद। यह सुनते ही परिजनों के मन में बेचैनी बढ़ गई। वे सीधे राजाराम के घर पहुंचे। दरवाजा खुला, भीतर से राजाराम निकलकर आया, जैसे उसे आने वालों का पहले से अंदाजा था। उसके चेहरे पर हल्की घबराहट थी। उससे राजेंद्र के बारे में पूछा तो बोला- मैं तो उसे जंगल की तरफ जाते हुए उतारकर आ गया था। उसके बाद नहीं पता साहब। रामपाल को यह जवाब बिल्कुल नहीं जंचा। किसी को बीच जंगल में क्यों उतारेगा कोई? और वो भी उस समय, जब राजेंद्र के पास लाख रुपए थे और वह पांडुपोल से लौट रहा था। अनहोनी की आशंका अब गहराने लगी थी। उसी रात परिवार मालाखेड़ा थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने तुरंत तलाश शुरू की, लेकिन रात बहुत बीत चुकी थी। जंगल के रास्तों पर अंधेरा था। अगले दिन सुबह गांव से लेकर थाने तक सिर्फ एक ही सवाल गूंज रहा था- राजेंद्र कहां है? 5 जून की दोपहर में पुलिस को पहला सुराग मिला। कालीखल नाले के पास एक मोटरसाइकिल लावारिस हालत में मिली। वही बाइक, जिस पर सुबह राजेंद्र निकला था। पांडुपोल से वापस आने वाले रास्ते पर पुलिस ने जांच की, लेकिन राजेंद्र का पता नहीं चला। गांव में अफवाहें फैलने लगीं। संदेह सिर्फ एक ही आदमी पर जा रहा था…राजाराम। 6 जून को पुलिस सरिस्का के जंगलों में जांच कर रही थी। इसी दौरान एक कॉन्स्टेबल चिल्लाया- साहब, इधर… कुछ दिख रहा है। पुलिस टीम वहां पहुंची। पत्थर के नीचे राजेंद्र की लाश थी। गले में कपड़े का फंदा। माथे पर खरोंच। पैसे, चांदी की माला और मोबाइल सबकुछ गायब था। पुलिस ने शव मिलने के बाद राजाराम को डिटेन किया। पूछताछ शुरू हुई। राजाराम ने कुछ नहीं कहा। कल पार्ट-2 में पढ़िए इन सभी सवालों के जवाब

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 5:52 am

धोरीमन्ना पुलिस थाने का मामला:लेनदेन के बाद युवकों का अपहरण, दस लाख की फिरौती मांगी, 5 आरोपी गिरफ्तार

धोरीमन्ना पुलिस थाने में आपसी लेनदेन के बाद दो युवकों का अपहरण करने का मामला दर्ज हुआ है। आरोप लगाया कि आरोपियों ने 10 लाख की फिरौती मांगी। पुलिस ने करीब 18 दिन बाद सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 28 नवंबर 2025 की है, जब धोरीमन्ना कस्बे में एक कैफे के बाहर खड़े दो युवकों को उनके ही साथी दोस्तों ने पहले बुलाया और फिर अपहरण कर गाड़ी में डाल दिया और ले गए। छुड़ाने के लिए परिजनों से 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। अपहरणकर्ताओं ने एक युवक को गौड़ा गांव के पास छोड़ दिया था, जबकि दूसरे युवक को 15 घंटे बाद जैसलमेर में छोड़ा। पुलिस ने अब पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी दीपसिंह चौहान के नेतृत्व में एएसआई लाखाराम मायला मय टीम ने अब अपहरण के मामले में पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। विवाद के बाद सबक सिखाने को अपहरण पुलिस के मुताबिक श्रीराम सहित अन्य आरोपी और बुधराम दोस्त थे। लंबे समय से एक साथ उठना-बैठना था, लेकिन कुछ समय से दोनों के बीच लेनदेन के कारण अनबन थी। श्रीराम विश्नोई ने अपने साथियों के साथ बुधराम को सबक सिखाने की ठानी। अपहरण कर धमकाया और रुपयों की डिमांड की। अपहरण के बाद पहले गौड़ा फिर कारटिया होते हुए बुधराम को जैसलमेर ले गए। दूसरे दिन पुलिस के डर से जैसलमेर में बुधराम को छोड़ दिया और सभी फरार हो गए। पुलिस की टीमें लगातार तलाश कर रही थी। इसके बाद अब पुलिस ने सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें श्रीराम पुत्र वीरमाराम निवासी सोनड़ी, भभूताराम पुत्र पदमाराम विश्नोई निवासी कबूली, नरेश कुमार पुत्र मोहनलाल निवासी सोनड़ी, अनिल पुत्र मोहनलाल निवासी सोनड़ी, दिनेश कुमार पुत्र पूनमाराम विश्नोई निवासी राणासर खुर्द को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस टीम में एएसआई लाखाराम, कांस्टेबल आसूराम, जोगेंद्र, ओमप्रकाश व मोहनलाल का सहयोग रहा।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 5:52 am

कृषि कनेक्शन में फर्जीवाड़ा:गडरारोड में 61 कनेक्शन सुपर स्पेशल श्रेणी में किए इनमें 20 डेजर्ट नेशनल पार्क में, 8 पर 24 घंटे सप्लाई

डिस्कॉम के गडरारोड़ सब डिवीजन में कृषि कनेक्शन करने में अनियमितताएं सामने आई है। नियमों को ताक पर रख डीएनपी एरिया में एक साथ सुपर स्पेशल श्रेणी के 20 कनेक्शन किए है। इनमें भी 8 कनेक्शनों में तो 24 घंटे बिजली सप्लाई होगी। डीएनपी यानि डेजर्ट नेशनल पार्क में डिस्कॉम नियमानुसार कनेक्शन नहीं कर सकता। इसके लिए एसई से अनुमति भी नहीं मांगी गई, लेकिन डिस्कॉम ने डीएनपी एरिया में पूरा बिजली तंत्र ही खड़ा कर दिया। नवंबर में एक साथ 61 सुपर स्पेशल श्रेणी के कनेक्शन किए। इन सभी कनेक्शनों के लिए एक ही दिन में फाइल जमा करवाई। जेईएन ने एस्टीमेट बनाते हुए उसी दिन डिमांड जारी कर 4 से 5 दिन में कनेक्शन भी कर दिए। दूसरी ओर सामान्य श्रेणी के 800 व एससी श्रेणी के 17 कृषि कनेक्शन अगस्त 2021 से पेंडिंग हैं। आवेदन डीएनपी एरिया में किया सुपर स्पेशल कनेक्शन में फर्जीवाड़े का खेल ऐसे चला कि पहले जिस खसरे में उपभोक्ता की ओर से आवेदन किया, वह खसरा डीएनपी क्षेत्र में आ रहा था। ऐसे में नियमानुसार डिस्कॉम कनेक्शन नहीं कर सकता। ऐसे में अधिकारियों ने नया तरीका ढूंढते हुए उपभोक्ताओं से दोबारा आवेदन दूसरे खसरे से करवाया। अब कागजों में डीएनपी एरिया से बाहर के खसरे में कनेक्शन है, लेकिन हकीकत में डीएनपी एरिया में लाइनें व ट्रांसफार्मर लगाकर पूरा तंत्र खड़ा कर दिया है। इस मामले में पहले भी एक एईएन को सस्पेंड किया था। 24 घंटे सप्लाई वाले फीडरों से कनेक्शन अधिकारियों की मिलीभगत से डीएनपी एरिया में 24 घंटे सप्लाई वाले फीडरों से भी सुपर स्पेशल श्रेणी में कनेक्शन किए। इनमें एसई अशोक मीणा से अनुमति भी नहीं मांगी। देवीसिंह पुत्र सुजानसिंह खुडाणी, उम्मेदसिंह पुत्र भंवरसिंह सादों की बस्ती, कलसिंह पुत्र मेघसिंह खुडाणी, भायती पुत्र बहादुर, कायम खान पुत्र उम्मेद अली बादराणी, धाई कंवर/ पुंजराजसिंह मोडरडी, दायम खान पुत्र इब्राहिम खान खुडाणी, रिजुसिंह पुत्र शोभसिंह बोई आवेदन में बाहरी खसरे बताए जबकि अधिकारियों ने डीएनपी एरिया में कनेक्शन किए। डीएनपी एरिया में इन उपभोक्ताओं को दिए कनेक्शन देवीसिंह पुत्र वेणसिंह ने पहले रावतसर से आवेदन किया, लेकिन डीएनपी होने से दोबारा आवेदन करवाकर कनेक्शन दिया । जगदीश पुत्र शिवनारायण ने पहले पिथोरा से आवेदन सुपर स्पेशल में किया लेकिन डीएनपी एरिया होने से दोबारा गिराब से आवेदन करवाया। सुभान हसन ने आवेदन खुडाणी से किया लेकिन दोबारा गफण तलाई से करवाया और 24 घंटे में कनेक्शन जारी किया। दायम पुत्र इब्राहिम खान ने आवेदन खुडाणी से किया, दोबारा गफण तलाई से आवेदन करवाकर 24 घंटे कृषि कनेक्शन जारी किया। खसरा दूसरा बताकर डीएनपी एरिया में उम्मेदसिंह पुत्र भंवरसिंह सादों की बस्ती, शैतानसिंह पुत्र बखतावर सिंह गंगापुरा, इंदरसिंह पुत्र बाघसिंह गंगापुरा, लखसिंह पुत्र खुशालसिंह गिराब, कमलसिंह पुत्र सज्जनसिंह आसाड़ी, जगदीश पुत्र शिवनारायण गिराब, खुमाणसिंह पुत्र चंदनसिंह गिराब, हरिसिंह पुत्र दमनसिंह गिराब, सिकंदर खान पुत्र निहालखान खुडाणी के कनेक्शन किए। इस मामले की जांच होगी डीएनपी क्षेत्र में कनेक्शन करने की जानकारी नहीं है। इस मामले की जांच करवाई जाएगी। 24 घंटे में कनेक्शन की अनुमति 3 प्रकरण में ली गई है। सामान्य श्रेणी के कनेक्शन किए जा रहे हैं। कृषि कनेक्शन 6 घंटे में दिए जाने का प्रावधान है। यदि पास में फीडर नहीं है तो सक्षम अधिकारी की स्वीकृति अनिवार्य होती है। - अशोक मीणा, एसई डिस्कॉम।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 5:47 am

सहारनपुर में गोकशी में फरार बदमाशों के साथ मुठभेड़:पुलिस की पैर में गोली लगने से एक बदमाश हुआ घायल, 25 हजार का इनामी, दूसरा बदमाश फरार

सहारनपुर में देर रात पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के बाद एक बदमाश के गोली लगी है। पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को अरेस्ट कर लिया। जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है। मामला थाना फतेहपुर का है। एएसपी प्रिया यादव ने बताया कि थाना मिर्जापुर पुलिस सोमवार की देर रात मिर्जापुर से बादशाहीबाग जाने वाली सड़क पर कासिमपुर पुलिया के पास संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी मिर्जापुर की ओर से बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने टॉर्च की रोशनी दिखाकर उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस को देखकर दोनों संदिग्ध घबरा गए और बाइक मोड़कर ग्राम पाडली की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो कुछ दूरी पर बाइक फिसलकर गिर गई। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी और खेतों की ओर भागने का प्रयास किया। पुलिस को काउंटर फायरिंग करनी पड़ी। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दूसरा बदमाश जंगल और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। फरार बदमाश की तलाश में लगातार कांबिंग की जा रही है। गिरफ्तार घायल बदमाश की पहचान शौकीन के रूप में हुई है। उसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, शौकीन थाना मिर्जापुर में दर्ज दो गोकशी के मुकदमों में फरार चल रहा था। उसके खिलाफ गोकशी, गैंगस्टर एक्ट और एनडीपीएस एक्ट समेत आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार बदमाश के पास से 1 तमंचा .315 बोर, 1 जिंदा कारतूस, 1 खोखा .315 बोर और 1 बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की गई है।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 5:41 am

उमा का सिर बिलाल ने काटा…घर से रिपोर्ट:सहारनपुर भाई बोले- शादी के मंडप से भाग गई थी, पहला पति बोला- मुझे पीटती थी

हरियाणा में उमा की सिर कटी न्यूड लाश मिलने के बाद मर्डर मिस्ट्री से पर्दा उठ चुका है। 15 साल की शादी को छोड़कर उमा ने जिस बिलाल का हाथ थामा, उसने दूसरी लड़की से निकाह के लिए उसका गला घोंटकर सिर काट दिया। उमा ने जिस पति जॉनी को छोड़ा था, वो सहारनपुर में 13 साल के बेटे के साथ रहते हैं। कहते हैं- उमा ने तय कर लिया था कि मेरे साथ नहीं रहेगी। झगड़े के दौरान वो मुझे अक्सर पीटती थी। बहुत बेइज्जत करती थी। फिर भी उसको ऐसी मौत नहीं मिलनी चाहिए थी। उमा के भाई ने दैनिक भास्कर से कहा- उसकी हमने एक अच्छे परिवार में शादी करनी चाही थी। लेकिन, वो शादी के मंडप से भाग गई थी। परिवार से नाता तोड़कर जॉनी से शादी की। हमें शक है कि जॉनी ने उसको बिलाल के हाथ बेच दिया। इस हत्या में उसका भी हाथ हो सकता है। उमा का हम लोग अंतिम संस्कार तक नहीं कर सके। हरियाणा पुलिस बिलाल को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। क्योंकि, जिस मीट काटने वाले चाकू से उसने उमा का सिर काटा था, वो अभी तक पुलिस को नहीं मिला। बता दें, हरियाणा के यमुनानगर में 7 दिसंबर को उमा की सिर कटी लाश मिली थी। पढ़िए पूरी रिपोर्ट… उमा के पति जॉनी का घर बेहट रोड पर रमजानपुरा गांव में है। हम सहारनपुर शहर से करीब 12Km दूर इस लोकेशन पर पहुंचे। जानकारी करनी चाही, लेकिन लोगों ने बताया कि वो 2 साल पहले तक ही यहां परिवार के साथ रहते थे। जब जॉनी की पत्नी उमा को छोड़ गई, तो वो भी यहां से घर छोड़कर चले गए। लोगों ने बताया कि उमा का मायका हलालपुर में है। ये भी पता चला कि उमा जॉनी को छोड़ने के बाद सिर्फ 8 km दूर गंगोत्री विहार में बिलाल के साथ किराए पर घर लेकर रहने लगी थी। गंगोत्री विहार में उमा और बिलाल जिस घर में 2 साल लिव-इन में रहे, वहां ताला बंद था। उमा के घर के बाहर भीड़, परिवार हरियाणा जा रहा इसके बाद हमारी टीम गांव हलालपुर पहुंची। संकरी गलियों से होते हुए हम होली चौक तक पहुंचे। यहां गांव के लोगों की भीड़ लगी थी। लोगों के बीच उमा के मर्डर की ही चर्चा हो रही थी। एक कार से उमा के भाई टिंकू और उसके परिवार के दूसरे सदस्य हरियाणा जाने की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि हरियाणा पुलिस को उमा का सिर मिला है, वो पहचान करने के लिए बुला रहे हैं। उमा के भाई टिंकू कुमार कहते हैं- ये बात 15 साल पहले की है। उमा की शादी हमने एक अच्छे परिवार में तय की थी। दूल्हा अच्छी जॉब में था। उससे पहले हमें नहीं पता था कि उमा किसी लड़के जॉनी को प्यार करती है। शादी वाले दिन मंडप से उमा सब कुछ छोड़कर भाग गई थी। तब हमारी बहुत बेइज्जती हुई थी। हमने उससे रिश्ता तोड़ लिया। वो कहां रहती थी? किससे बात करती थी? और किसके साथ भाग गई? ये हमें पता हीं नहीं। हमें उमा की हत्या किए जाने के बारे में तब पता चला, जब हरियाणा पुलिस सहारनपुर आई। क्योंकि, उन्हें उमा की पहचान करनी थी। भाई ने कहा- हमने बिलाल को नहीं देखा टिंकू कहते हैं- हम उमा का अंतिम संस्कार नहीं कर सके। हरियाणा पुलिस ने बताया कि 1 दिन पहले एक सामाजिक संस्था ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। हमने पूछा- क्या आप लोग बिलाल को जानते हैं? वह कहते हैं- हम उसको नहीं जानते, क्योंकि उमा से ही हम लोग दोबारा नहीं मिले। हम इतना जरूर कहेंगे कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उसके पहले पति जॉनी पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। हमें अंदेशा है कि इस हत्या में उसका हाथ भी हो सकता है। हो सकता है कि उसने ही बिलाल को उमा को बेच दिया हो। इसकी भी जांच होनी चाहिए। भाभी बोलीं- वो बेटे से मिलने आई, जॉनी से लड़ाई भी हुई थीउमा की भाभी मुनेश ने कहा- मैं आपको बता दूं कि 15 दिन पहले उमा अपने पति जॉनी से मिलने आई थी। बेटे के लिए कपड़े लाई थी। जॉनी के साथ लड़ाई हुई थी, ये बात सही है। लेकिन, बेटे के लिए उमा आती-जाती रहती थी। हमें उसकी हत्या के बारे में पता नहीं था। 15 साल पहले जब उसने घर छोड़ा, उसके बाद परिवार से कोई संपर्क नहीं रखा। पड़ोसी बोले- उमा की मौत का सबको दुख...यहीं करीब में रहने वाले पड़ोसी संजय ने बताया- परिवार के लोगों का उमा से कोई संपर्क नहीं था। हरियाणा से पुलिस आई थी, पहचान के लिए परिवार को बुलाया है। अब परिवार दुखी है। ये लोग वहां जाने की तैयारी कर रहे। उमा तो इसी मोहल्ले में बड़ी हुई थी। इसलिए उसकी मौत का सभी को दुख है। अब पति जॉनी और बेटे की बात पति बोले- लव मैरिज के बाद भी वो मेरे साथ रहना नहीं चाहती थीहरियाणा जाने से पहले उमा के परिवार के लोगों ने तय किया कि जॉनी से बातचीत करने के बाद ही शहर छोड़ेंगे। वो लोग जॉनी के घर पहुंचे। मेन गेट बंद करके जॉनी अपने बेटे ऋषभ के साथ छत पर बैठा था। दरवाजा खटखटाया तो दोनों नीचे आए। घर के दरवाजे के ऊपर प्रधानमंत्री आवास योजना की प्लेट लगी थी, जो उमा के नाम पर थी। जॉनी बाएं हाथ से दिव्यांग है। जॉनी ने कहा- उमा मेरी पत्नी थी। करीब 2 साल पहले उसने तलाक दे दिया था। उसके बाद उससे कोई संपर्क नहीं था। हमारा एक 13 साल का बेटा है। जब हमने पूछा- लव मैरिज के बाद कैसी जिंदगी चल रही थी? वह कहते हैं- क्या कहेंगे? वो तो बदतमीजी करती थी। मुझे अक्सर पीट देती थी। लव मैरिज के बाद भी वो मेरे साथ रहना नहीं चाहती थी। खूब लड़ाई-झगड़ा करती थी। बेटा बोले- 15 दिन पहले मुझे सर्दी के कपड़े देने आई थी मांबेटे ऋषभ ने बताया- 15 दिन पहले मम्मी मिलने आई थी। ठंड के लिए कपड़े लाई थी। कह रही थी कि सर्दी शुरू हो गई है, कपड़े ठीक से पहनना। वो करीब 15 मिनट तक ही रही। उसके बाद चली गई थी। वो मुझे बहुत प्यार करती थी। पापा और मम्मी की बनती नहीं थी। इसलिए वो दूसरी जगह रहने चली गई थी। मुझे सबने बताया कि उनके साथ क्या हुआ? मैं सिर्फ इतना चाहता हूं कि जिसने मेरी मां को मार डाला, उसको कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। अब उमा की हत्या की पूरी कहानी जानिए 2 साल के रिश्ते बाद बिलाल ऊबने लगा था, हत्या की प्लानिंग कीहरियाणा के यमुनानगर SP कमलदीप गोयल ने बताया- उमा पहले से शादीशुदा और एक बच्चे की मां थी। वह यूपी के सहारनपुर के रमजानपुरा की रहने वाली थी। पेशे से ड्राइवर बिलाल भी सहारनपुर के नकुड़ के हिडोली गांव का रहने वाला है। 2 साल पहले इन दोनों की मुलाकात सहारनपुर में हुई थी। रिश्ते गहराने के बाद दोनों साथ रहने लगे। दोनों 2 साल साथ रहे। अभी यह पता नहीं चला कि बिलाल ने इस रिश्ते के बारे में अपने घरवालों को बताया था या नहीं? उमा का सारा खर्च बिलाल ही उठाता था। 2 साल के लंबे रिश्ते से बिलाल अब उमा से ऊबने लगा था। घरवाले भी उसके लिए रिश्ता ढूंढ रहे थे। लेकिन, उमा रुकावट बन रही थी। धर्म अलग होने के चलते बिलाल पर दोहरा दबाव था। पहला- परिवार वाले, दूसरा- उमा, जो उस पर शादी का प्रेशर बना रही थी। इसी बीच बिलाल की 14 दिसंबर की शादी की तारीख तय कर दी गई। सिलसिलेवार पढ़ें, पुलिस जांच में सामने आई आखिरी घंटों की कहानी... अब जानिए, कैसे दोनों में रिश्ता बना, जिसका अंजाम खौफनाक मौत बनी... घरवालों ने बिलाल के लिए रिश्ता ढूंढाबिलाल 4 भाई-बहन हैं। परिवार उस पर शादी करने का दबाव बना रहा था और रिश्ता भी ढूंढ रहा था। उमा के चलते बिलाल परिवार को टालता रहता था। परिवार के दबाव में आकर वह रिश्ता करने के लिए राजी हो गया। 13 दिसंबर को बिलाल की बहन की शादी होनी तय हुई। 14 दिसंबर को बिलाल की बारात जानी थी। हत्या से एक सप्ताह पहले निकाह को लेकर हुआ झगड़ायमुनानगर पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि हत्या के करीब एक सप्ताह पहले बिलाल और उमा के बीच शादी की बात को लेकर झगड़ा हुआ था। तभी से बिलाल ने उमा को रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया था। जैसे-जैसे बिलाल की शादी का तारीख नजदीक आ रही थी, उमा को लेकर उसकी टेंशन भी बढ़ती जा रही थी। अब जानिए, कैसे बिलाल तक पहुंची पुलिस... ---------------------ये खबर भी पढ़ें शादी का दबाव बनाने पर काटी हिंदू प्रेमिका की गर्दन, पॉलीथिन में लिपटा सिर बरामद हरियाणा के यमुनानगर में महिला की गर्दन कटी नग्न लाश मिलने के ठीक एक हफ्ते बाद केस में सनसनीखेज खुलासा हुआ। यह लाश उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी उमा की थी। उसकी हत्या करने वाला मुस्लिम प्रेमी बिलाल निकला। बिलाल दो साल उमा के साथ लिव इन में रहा। उमा पहले से ही शादीशुदा थी और एक बच्चे की मां थी। (पूरी खबर पढ़ें)

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 5:40 am

रेलवे मैकेनिकल ब्रांच-1 ने जीता क्रिकेट खिताब:जोधपुर मंडल की इंटर-डिपार्टमेंटल टूर्नामेंट के फाइनल में 9 रन से मिली जीत

जोधपुर मंडल इंटर-डिपार्टमेंटल रेलवे क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब मैकेनिकल ब्रांच-1 ने अपने नाम कर लिया है। रविवार को रेलवे स्टेडियम पर खेले गए रोमांचक फाइनल मैच में मैकेनिकल ब्रांच-1 ने मैकेनिकल ब्रांच-2 को 9 रन से हराया। मैच के बाद डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल खेलकूद संघ के तत्वावधान में आयोजित इस टूर्नामेंट के फाइनल में मैकेनिकल ब्रांच-1 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 205 रन बनाए। दीपेंद्र ने 76 रन की शानदार पारी खेली, जबकि सुनील सारण ने तूफानी 72 रन बनाए और परमवीर सिंह ने 36 रन का योगदान दिया। मैकेनिकल ब्रांच-2 का शानदार प्रयास 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैकेनिकल ब्रांच-2 ने शानदार प्रदर्शन किया। मनीष ने 52 रन, सुखराम ने 33 रन, महेंद्र ने 32 रन और सूरज ने 22 रन की मजबूत पारियां खेलीं। इसके बावजूद टीम 195 रन ही बना पाई और 9 रन से हार गई। मैकेनिकल ब्रांच-1 के गेंदबाज सुनील सारण ने 3 विकेट लेकर जीत में अहम भूमिका निभाई। सुनील सारण ने जीते तीन पुरस्कार पुरस्कार वितरण समारोह में डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने दीपेंद्र को मैन ऑफ द मैच, मनु मनीष को बेस्ट बॉलर और सुनील सारण को बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार दिया। सुनील सारण को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी मिला। अंपायर विकास मरवण, प्रिंस, रोशन मीणा और रवि बोधा को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। इस दौरान डीआरएम ने पूर्व रणजी खिलाड़ी और सिलेक्टर चंद्रकांत बोधा को भी सम्मानित किया। रेलवे अधिकारियों की उपस्थिति इस अवसर पर डिवीजनल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर अंकित तायल, सीनियर डिवीजनल पर्सनेल ऑफिसर अभिषेक गांधी और डिवीजनल सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियर शुभम यादव भी मौजूद रहे। डिवीजनल स्पोर्ट्स ऑफिसर और सीनियर डिवीजनल फाइनेंस मैनेजर विक्रम सिंह सैनी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। वेलफेयर इंस्पेक्टर शक्ति सिंह बाघेला ने आभार जताया और राजकुमार जोशी ने कार्यक्रम का संचालन किया।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 5:40 am

यमुना एक्सप्रेस-वे पर 6 बस, 3 कार में भीषण आग:2 जिंदा जले, मथुरा में कोहरे में टकराईं गाड़ियां; 150 लोग अस्पताल भेजे गए

मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर 6 बस और 2-3 कार में आग लग गई। हादसा सुबह 4 बजे हुआ। DM चंद्र प्रकाश सिंह के मुताबिक, दो लोगों की मौत हुई है। कई घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। पास के गांव के रहने वाले भगवान दास ने बताया- जब गाड़ियां आपस में टकराई तो ऐसा लगा, जैसे गोली चली हो। तेज धमाका हुए। पूरा गांव आनन-फानन यहां भागकर आया है। सभी लोगों ने तत्काल मदद की। करीब 20 एंबुलेंस से 100-150 लोगों को ले जाया गया। जब हादसा हुआ तो कोहरा कम था। दो-तीन कार और 6 बसें जली हैं। घने कोहरे में एक-एक कर गाड़ियां टकराई हैं। एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार में टक्कर से ये हादसा हुआ है। हादसा थाना बलदेव क्षेत्र में माइल स्टोन 127 पर हुआ है। सूचना मिलते ही DM, SSP सहित जिले के आला अधिकारी मौके के लिए रवाना हुए। फिलहाल रेस्क्यू जारी है। पुलिस, फायर ब्रिगेड, NHAI और SDRF के लोग आग बुझाने और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में लगे हैं। एंबुलेंस स्टाफ के अमित कुमार ने बताया- कई गाड़ियों में आग लगी है। प्राइवेट बसों में आग लगी है। कितने लोग हताहत हुए हैं, इसकी गिनती अभी नहीं की जा सकती। तस्वीरें देखिए- खबर अपडेट की जा रही है...

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 5:39 am

नई ठेका कंपनी की 55 सीएनजी गाड़ियां उठाएंगी कचरा:कचरा गाड़ी आने से पहले अलर्ट, मोबाइल पर बजेगी घंटी और आएगा मैसेज

शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है। अब गली-मोहल्लों और चौराहों पर कचरे के ढेर नजर नहीं आएंगे। दरअसल, भरतपुर में नई सफाई कंपनी ने काम शुरू कर दिया है। बेहतर सफाई के लिए कंपनी ने 55 सीएनजी वाहन खरीदे हैं। इसके अलावा शहर के प्रत्येक घर-मकान आदि पर आरएफआईडी कार्ड लगाया जाएगा। इससे रियल टाइम मॉनीटरिंग हो सकेगी। जिससे कचरा उठाने वाली गाड़ी की लाइव लोकेशन और स्थिति का पता चलता रहेगा। इसके लिए प्रत्येक घर के एक व्यक्ति को विशेष एप डाउनलोड करना होगा। इस पर सभी जानकारी उपलब्ध होगी। जिस पर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर, कचरा उठाने वाले कर्मचारी का नाम, लोकेशन आदि की जानकारी उपलब्ध होगी। एप पर दिखेगा गाडी का नंबर, कर्मचारी का नाम व मोबाइल नंबर प्रत्येक शहरवासी को मोबाइल में WeVOIS Model एप डाउनलोड करना होगा। एप डाउनलोड होने के बाद आपको अपना शहर सलेक्ट करना होगा। इसके बाद कंटीन्यू ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। अगले चरण में अपना वेरिफिकेशन करने के लिए मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद ओटीपी के माध्यम से सत्यापन होगा। इस एप में प्रोफाइल, शिकायत, व्हीकल लोकेशन आदि के ऑप्शन उपलब्ध होंगे। प्रोफाइल में आपका नाम, मोबाइल नंबर, पता, कॉलोनी, वार्ड नंबर और शहर का नाम दर्ज करना होगा। शिकायत के ऑप्शन में यह जानकारी उपलब्ध होगी कि किस तिथि कचरा उठाया गया या नहीं और स्टेट्स क्या है। इस एप में ड्राइवर और हेल्पर का मोबाइल नंबर भी उपलब्ध होगा। अब एप पर दिखेगी कौन सी गाड़ी उठाएगी आपके घर का कचरा कंपनी के प्रभारी कमल ने बताया कि आईओटी बेस्ड सिस्टम लागू किया गया है। रियल टाइम मॉनीटरिंग पर काम होगा। प्रत्येक घर पर आरएफआईडी कार्ड लगेगा। जब भी गाड़ी आएगी, उसके आने से पांच मिनट पहले उपभोक्ता के मोबाइल में एप पर घंटी बजेगी और नोटिफिकेशन भी आएगा कि कचरे वाली गाड़ी आने वाली है, अपना कचरा बाहर रखें। ड्राइवर और हेल्पर आएगा और कचरा उठाएगा। इसके बाद कर्मचारी अपने मोबाइल में लगे एप से आरएफआईडी कार्ड के क्यूआर कोड को स्कैन करेगा। इसके बाद उपभोक्ता को पता चल जाएगा कि घर का कचरा उठ गया। मोबाइल एप से उपभोक्ता यह भी देख सकते हैं कि उनके घर आने वाली कचरा गाड़ी अभी कहाँ है और कितनी देर में आएगी। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर उपभोक्ता एप से ही शिकायत दर्ज करा सकेंगे। नगर निगम में खुलेगा कंट्रोल रूम नगर निगम एक अत्याधुनिक कंट्रोल रूम बना रहा है, जिसे स्वच्छता का वॉर रूम कहा जा सकता है। यहां से अधिकारी एक ही स्क्रीन पर देख सकेंगे कि कौन सी गाड़ी कहां घूम रही है, किस घर से कचरा उठा और किससे नहीं, कहीं कोई शिकायत तो नहीं है। निगम के हर अधिकारी को एक खास मॉनिटरिंग एप दिया जाएगा। चाहे वो दफ्तर में हों या घर पर, वे कभी भी, कहीं से भी पूरे शहर की सफाई व्यवस्था पर नजर रख सकेंगे। यह व्यवस्था पारदर्शिता को और मजबूत करेगी। आयुक्त ने कहा- शहर में सफाई व्यवस्था होगी बेहतर इस पूरी प्रणाली का एक ही मकसद है कि भरतपुर को एक तकनीक आधारित, पारदर्शी, जवाबदेह और नागरिक अनुकूल स्वच्छता मॉडल शहर के रूप में विकसित करना। यह कदम भरतपुर को स्वच्छता के मामले में देश का एक मिसाल शहर बनाने का कदम है। अब शहर में डीजल का वाहन नहीं चलेगा। ऐसे वाहनों का संचालन बंद कर दिया गया है। नई ठेका कंपनी ने 55 नए सीएनजी वाहन सड़क पर उतारें हैं। इससे शहर का प्रदूषण कम होगा। --- श्रवण कुमार, नगर आयुक्त, भरतपुर।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 5:38 am

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ नारे पर हंगामा; नीतीश ने महिला का हिजाब खींचा; अयोध्या में आज रामविलास वेदांती को देंगे जल समाधि

नमस्कार, कल की बड़ी खबर कांग्रेस की रैली में ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ नारे लगने से जुड़ी रही। इसको लेकर संसद में हंगामा हुआ। दूसरी बड़ी खबर बिहार CM नीतीश कुमार को लेकर रही। उन्होंने एक महिला डॉक्टर का हिजाब हटा दिया। राम मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे डॉक्टर रामविलास वेदांती का निधन हो गया। आज अयोध्या में पार्थिव देह को समाधि दी जाएगी। ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... कल की बड़ी खबरें... 1. 'मोदी तेरी कब्र खुदेगी' नारे को लेकर संसद में हंगामा, प्रियंका बोलीं- रैली में किसने कहा, हमें नहीं मालूम संसद के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस रैली में लगे ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ नारे को लेकर हंगामा हुआ। राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने राहुल और सोनिया गांधी से माफी की मांग की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की रैली में PM मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाए जाते हैं। उनके मौत की कामना की जाती है। ये कांग्रेस पार्टी की गंदी सोच को दर्शाता है। वहीं, प्रियंका गांधी ने कहा कि हमें नहीं मालूम कि ये सब किसने कहा। मंच में ऐसा कुछ भी नहीं कहा गया है। कांग्रेस समर्थकों ने नारे लगाए थे: दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को कांग्रेस की 'वोट चोर गद्दी छोड़' रैली हुआ। सोशल मीडिया पर रैली के वीडियो वायरल हुए, जिसमें कांग्रेस की कई महिला नेता 'मोदी तेरी कब्र खुदेगी' के नारे लगा रही हैं। आपत्तिजनक नारे लगाने वालों में कांग्रेस नेता मंजू लता मीणा भी शामिल थीं। वे जयपुर महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष हैं। पढ़ें पूरी खबर... 2. राम मंदिर आंदोलन के संत डॉ. रामविलास वेदांती का निधन, आज अयोध्या में जल समाधि राम मंदिर आंदोलन के संत और पूर्व सांसद डॉ. रामविलास दास वेदांती का सोमवार को निधन हो गया। मध्य प्रदेश के रीवा में दोपहर 12.20 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। वे 67 साल के थे। वेदांती की रीवा में रामकथा चल रही थी। इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई। पार्थिव शरीर अयोध्या लाया गया है। अंतिम दर्शन के लिए हिंदू धाम में पार्थिव देह को रखा गया है। सरयू तट पर सुबह 10 बजे उन्हें जल समाधि दी जाएगी। बाबरी विध्वंस केस से हुए थे बरी: डॉ. रामविलास वेदांती बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में आरोपी थे। 2020 में सीबीआई की विशेष अदालत ने उन्हें बरी कर दिया था। अदालत ने कहा था- विध्वंस के पीछे कोई साजिश नहीं थी। हालांकि मीडिया इंटरव्यू में डॉ. वेदांती बार-बार यही दावा करते रहे कि उन्हें विवादित ढांचा तुड़वाया था। पढ़ें पूरी खबर... 3. CM नीतीश ने महिला डॉक्टर का हिजाब हटाया, पहले पूछा- ये क्या है जी, फिर खींच दिया पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला डॉक्टर नुसरत परवीन का हिजाब अपने हाथ से हटा दिया। आसपास के लोग हंसने लगे और महिला असहज हो गई। घटना का वीडियो वायरल होने पर RJD ने कहा कि CM नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति अब दयनीय स्थिति पर पहुंच गई है। पूरी घटनाक्रम पढ़िए: मुख्यमंत्री आवास पर 1283 आयुष डॉक्टर्स को नियुक्ति पत्र दिए गए। डॉ. नुसरत परवीन भी अपना जॉइनिंग लेटर लेने पहुंचीं थीं। CM ने हिजाब की ओर इशारा करते हुए पूछा कि ये क्या है जी। महिला ने जवाब दिया हिजाब है सर। CM ने कहा कि हटाइए इसे और खुद अपने हाथ से हटा दिया। पढ़ें पूरी खबर... 4. बृजभूषण को गिफ्ट में डेढ़ करोड़ का घोड़ा मिला, कीमत सुनकर बोले- हम तो पागल हो जाएंगे बाहुबली और भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह को डेढ़ करोड़ रुपए का घोड़ा गिफ्ट मिला है। पंजाब से गोंडा पहुंचते ही बृजभूषण सिंह ने खुद घोड़े का वेलकम किया और उसे दुलारा। जब उन्हें इसकी कीमत पता चली तो कहा- यार, हम तो पागल हो जाएंगे। पूर्व सांसद ने घोड़े की खासियत बताते हुए कहा- घोड़ा महज 2 साल का है। इंटरनेशनल रेस में दौड़ चुका है। एक प्रतियोगिता में 17 लाख रुपये का इनाम जीत चुका है। घोड़े का अलग से पासपोर्ट बना है, जिससे वह विदेशों में भी प्रतियोगिताओं में भाग ले सकता है। पढ़ें पूरी खबर... 5. सरकार ने मनरेगा से गांधी का नाम हटाया, अब इसे 'विकसित भारत-जी राम जी' कहा जाएगा मोदी सरकार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून यानी मनरेगा को खत्म कर नया कानून लाने जा रही है। इसका नाम ‘विकसित भारत-जी राम जी’ होगा। इसमें रोजगार के दिन 100 से बढ़ाकर 125 किए जाएंगे। इसी शीतकालीन सत्र में बिल पर चर्चा की जाएगी। कांग्रेस ने सरकार के फैसले का विरोध किया: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा, 'महात्मा गांधी का नाम क्यों हटाया जा रहा। जबकि वो दुनिया के सबसे बड़े नेता रहे हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि सरकार की मंशा क्या है और वो क्या करना चाहती है।' पढ़ें पूरी खबर... 6. ऑस्ट्रेलिया में आतंकियों से निहत्था भिड़ा अहमद, राइफल छीनकर कई लोगों की जान बचाई ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर आतंकी हमले के दौरान 44 साल के अहमद अल अहमद ने बहादुरी दिखाई। वह आतंकी साजिद अकरम से निहत्थे ही भिड़ गया और उसकी बंदूक छीन ली, जिससे कई लोगों की जान बच गई। जब अहमद आतंकी से लड़ने जा रहे थे, तब उनके भाई ने रोका था। इस पर उन्होंने कहा, 'कुछ हुआ तो परिवार को बताना कि लोगों को बचाते हुए मारा गया।' अब लोग अहमद को ‘ऑस्ट्रेलिया का नया हीरो’ बता रहे हैं। फिलहाल वह घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है। दो आतंकियों ने गोलियां चलाईं: रविवार को हनुक्का त्योहार मना रहे यहूदियों पर आतंकी हमला हुआ। दो हमलावरों की फायरिंग में 16 लोगों की मौत हो गई और 45 लोग घायल हो गए। एक हमलावर मारा गया, वहां दूसरे को पकड़ लिया गया। पढ़ें पूरी खबर... 7. जम्मू-कश्मीर- उधमपुर एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी शहीद, एक आतंकी को भी गोली लगी जम्मू कश्मीर के उधमपुर में आतंकियों से मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी अमजद पठान शहीद हो गया। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में जैश ए मोहम्मद का एक आतंकी घायल हुआ। यह एनकाउंटर सोमवार शाम शुरू हुआ। अंधेरा होने के कारण ऑपरेशन रात में रोक दिया गया, जिसे आज फिर शुरू किया जाएगा। इस साल 46 आतंकी मारे गए हैं: साउथ एशिया टेररिज्म पोर्टल (SATP) के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में 1 जनवरी 2025 से अब तक कुल 46 आतंकी मारे गए हैं। इसी अवधि में16 सुरक्षाबल जवान भी शहीद हुए हैं। केंद्र सरकार का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति है। आतंकी घटनाएं 70% घटी हैं, और इनका इकोसिस्टम खत्म हो रहा है। पढ़ें पूरी खबर... 8. सोना ₹1.33 लाख के ऑलटाइम हाई पर, इस साल ₹57 हजार महंगा हो चुका सोना ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 539 रुपए बढ़कर 1,33,249 रुपए हो गई है। इस साल सोने के दाम 57,087 रुपए बढ़े हैं। गोल्ड में तेजी के 2 बड़े कारण चांदी ₹1.93 लाख किलो हुई: चांदी के दाम में कल गिरावट देखने को मिली। यह 1,763 रुपए घटकर 1,93,417 रुपए किलो हो गई है। इससे पहले ये 1,95,180 रुपए पर थी। ये इसका ऑल टाइम हाई था। एक्सपर्ट्स का मानना है कि चांदी इस साल के अंत तक 2 लाख रुपए के पार जा सकती है। पढ़ें पूरी खबर... आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… ️ बयान जो चर्चा में है... खबर हटके... चीन में अमीर-गरीब के बीच लवस्टोरी बैन चीन सरकार ने अमीर बॉस और गरीब लड़की की लव स्टोरी दिखाने वाले सीरियल्स पर बैन लगा दिया है। सरकार का कहना है कि ऐसे कंटेंट बेवजह पैसे और पावर का प्रदर्शन करते हैं। पैसे वाले इंसान से शादी करना ही जीवन की सबसे बड़ी सफलता बताते हैं, जबकि वास्तविक जीवन में ऐसा नहीं होता है। फोटो जो खुद में खबर है भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… करेंट अफेयर्स ⏳आज के दिन का इतिहास बाजार का हाल ️ मौसम का मिजाज वृष राशि वालों के बिजनेस में बड़े बदलाव होंगे। कर्क राशि के नौकरीपेशा लोगों के प्रमोशन के योग बन रहे हैं। जानिए आज का राशिफल... आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 5:38 am

यूपी का जामताड़ा…साइबर जालसाजों ने खेतों में गाड़े मोबाइल:लोग बोले-18 साल में 200 हिंदू परिवार गांव छोड़ गए; कोई बेटी नहीं ब्याहता

18 साल में 200 हिंदू परिवार देवसरस गांव छोड़कर जा चुके हैं। साइबर जालसाजी से जो बदनामी हुई, अब लोग अपनी बेटियों की शादी यहां नहीं करते हैं। बाहर से आकर बसे मुस्लिमों ने माहौल खराब किया है। ये कहते हुए 65 साल के राम प्रसाद परेशान हो जाते हैं। वह कहते हैं- ये लोग थार जैसी बड़ी-बड़ी गाड़ियों में चलते हैं। मोबाइल से जालसाजी करके अथाह पैसा कमाते हैं। आप समझिए कि हम जैसे लोग अगर गांव को छोड़ना चाहे, घर में तो ताला लगा देंगे, मगर जमीन को किसके भरोसे छोड़ेंगे? यूपी की सुर्खियों में इन दिनों मथुरा का देवसरस गांव है। इसको ‘यूपी का जामताड़ा’ कहा जाता है। 5 दिन से सर्च ऑपरेशन जारी है। ड्रोन की मदद से पुलिस ने खेतों में 27 नए ठिकाने ढूंढ निकाले गए हैं, खेत की मिट्‌टी में मोबाइल दबाते हुए लड़के दिखने पर पुलिस टीम दौड़-दौड़कर पकड़ रही है। 11 दिसंबर की तड़के हुई छापामारी के बाद 120 जालसाज हरियाणा, राजस्थान की तरफ भाग गए थे। अब हरियाणा और राजस्थान की पुलिस भी मथुरा से बॉर्डर क्रॉस करके आए साइबर जालसाजों को ट्रेस कर रही है। पुलिस ने 37 लोगों को हिरासत में लिया है। इन लोगों ने पूछताछ में बताया कि पिछले 30 दिनों में देशभर के 200 से ज्यादा लोगों से 2 करोड़ से ज्यादा रकम ठगी है। अब पुलिस ने 124 नए साइबर जालसाजों का डेटा इकट्‌ठा किया है। पुलिस दावा कर रही है कि इस गांव से साइबर जालसाजी खत्म करने के बाद ही ऑपरेशन ‘क्रेक डाउन’ थमेगा। पढ़िए रिपोर्ट... गांव का माहौल दरवाजे, खिड़कियों से झांकते लोग बाते करने को तैयार नहींदैनिक भास्कर ऐप टीम देवसरस गांव पहुंची। पुलिस की मूवमेंट बढ़ने की वजह से सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ था। दरवाजे या खिड़कियों से झांकते चेहरा आहट होने पर खुद को अंदर समेटते दिखे। कोई भी बात करने को तैयार नहीं था। आगे गढ़ने पर एक चौराहे पर पुलिस वाले खड़े दिखे। उन्होंने बताया कि 5 दिन में देवसरस, मुडौरा, नगला अकातिया, मुड़सेरस गांवों में पुलिस कांबिंग कर रही है। खड़ी फसल के बीच अचानक पुलिस को देखकर भाग रहे लोगों को पकड़कर वैरिफिकेशन कराया जा रहा है। खेतों में काम करने वालों के नाम, परिवार और प्रॉपर्टी की डिटेलिंग की जा रही है। इस ऑपरेशन की वीडियो और फोटोग्राफी कराई जा रही है। ड्रोन- गांवों के ऊपर ड्रोन उड़ाकर लोगों के मूवमेंट पर निगरानी रखी जा रही है। मोबाइल टावर- गांव में एक्टिव होने वाले और फिर बंद होने वाले सिम कार्डों की डिटेलिंग की जा रही है। अब लोगों की बात 15 साल में 50% हिंदू दिल्ली, मथुरा में जाकर बस गए गांव में हमारी मुलाकात राम प्रसाद से हुई। वो कहते हैं- आप ये समझिए कि गांव में हिंदू आबादी 30% है, बाकी सभी मुस्लिम है। गांव की इतनी बदनामी है कि कोई दूसरा गांव वाला अपनी बेटी की यहां शादी नहीं करवाता है। एक खास वर्ग जो जालसाजी कर रहा है, उसकी वजह से पूरे गांव की इज्जत खराब हो गई है। यहां आए दिन पुलिस आती रहती है। 15 साल से 50% हिंदू इस गांव से पलायन कर चुके हैं। यहां के लोग दिल्ली, गोवर्धन, मथुरा में शिफ्ट हो गए हैं। हमने पूछा- क्या आप लोगों ने इन लोगों को समझाने की कोशिश नहीं की? राम प्रसाद कहते हैं- पहले की औलाद भला बुरा समझाने पर मानती थीं, अब ये लोग नहीं समझते हैं। हमने पूछा- तो क्या कोई खास वर्ग के लोग इस काम को करते हैं? वह कहते हैं- नहीं, इनमें सब है, उसका जाति, धर्म से कोई लेनादेना नहीं। दाऊ दयाल बोले- अखिलेश के शासन में ये लोग बंदूक लेकर चलते थे57 साल के पंडित दाऊ दयाल कौशिक कहते हैं- इस गांव में कुल 350 घर हिंदुओं के थे। 15-18 साल में 200 घर हिंदुओं ने छोड़ दिए। अब करीब 150 घर हिंदुओं के हैं, लोग यहां से पलायन कर गए हैं। कोई दिल्ली चला गया। कोई मथुरा-गोवर्धन में जाकर बस गया। अब यहां मुस्लिमों का बाड़ा है। अखिलेश के शासन में मुस्लिम यहां बंदूक राइफल लेकर घूमते थे। किसी ने कुछ बोला तो उसके साथ मारपीट करते थे। फिर ये लोग साइबर ठगी करने लगे, इसके बाद तो रहना ही मुश्किल हो गए। अब हिंदुओं के लिए दिक्कत ही दिक्कत है। बाहर से आकर मुस्लिम बसे हैं, ये लोग वारदातें करते हैं। थार और बड़ी गाड़ियों से चलते हैं। हम अगर इस गांव को छोड़कर जाएं भी तो घर में ताला लगा देंगे। मगर जमीन का क्या करें। इस्लाम बोले- सब लोग ये काम नहीं करते, रोज पंचायत हो रहीगांव में मिले इस्लाम बताते हैं- जो लोग साइबर जालसाजी कर रहे थे, वो तो गांव छोड़कर भाग निकले। हम लोग खेतों में काम करने वाले हैं, हम कहां भागे? बता रहे है कि बाहर की पुलिस ये ऑपरेशन कर रही है। 2 दिन से गांव में पंचायत हो रही है कि लोग ये जालसाजी न करें। लोग इसमें जुट भी रहे हैं। सारे लोग ये काम तो करते नहीं है, मगर परेशान सब हो रहे हैं। मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि जो दोषी है, सिर्फ उन्हीं को पकड़ा जाए। अब जानिए गांव क्यों सुर्खियों में आया 11 दिसंबर की सुबह घेराबंदी, 37 पकड़े, 120 राजस्थान, हरियाणा भागेयूपी बॉर्डर पर मथुरा के गांव की लोकेशन कुछ ऐसी है कि सिर्फ 5 Km की दूरी पर राजस्थान बॉर्डर लगता है। वहीं, 15Km की दूरी पर हरियाणा बॉर्डर मिल जाता है। 11 दिसंबर की सुबह पुलिस ने घेराबंदी की, तो करीब 120 लड़के बॉर्डर को क्रॉस कर गए। पुलिस करीब 100 से ज्यादा जालसाजों की अरेस्टिंग की प्लानिंग कर रही थी। लेकिन 37 को ही पकड़ा जा सका। जिन्हें पकड़ा गया, उनसे पूछताछ में सामने आया कि 30 दिन में इन लोगों ने देशभर के लोगों से 2 करोड़ से ज्यादा रकम ठगी थी। इन्हें किन अकाउंट में ट्रांसफर किया गया, ये पुलिस ट्रेस कर रही है। पुलिस के पास इनपुट हैं कि इन गांवों में क्राइम करने वाले हरियाणा और राजस्थान के अपने रिश्तेदारों के नाम पर प्रॉपर्टी खरीदते हैं। व्यापार भी इनके रिश्तेदारों के नाम पर होते हैं। पुलिस को ये भी पता चला कि जालसाजी करने वाले लड़के सिर्फ 5वीं और 8वीं पास हैं। पकड़े गए लोगों ने बताया कि हम लोग मोबाइल नंबरों के आगे-पीछे के नंबर बदलकर उन्हें गूगल पे, फोन पे, पेटीएम, ट्रू कालर पर डालकर नाम, पता जान लेते हैं। फिर नंबर पर लिंक भेजकर हैक कर लेते थे। फोटो और जानकारी निकाल लेते थे। इससे लोगों को गुमराह करना आसान हो जाता था। किन लोगों की अरेस्टिंग दिखाई, ये जानिएबेहतरीन, इमरान, शैकुल, आशू, कालू, शमीम, अफसर, इसव, तालिम, आबिद, इस्लाम, वाजिद, आरिफ, तस्लीम, आजम, मुनफैद, रुकमुद्दीन, तालिम, हफीज, साहिल, उन्नस, हामिद, फारुख, रोहित, दीपक, मुश्तफा, इरशाद, साहिल, अरशद, शकील, माजिद, इंसाफ, राहुल, जावेद, इस्लाम, नफीस, दिलशाद, फकरु, कैफ, काला, आरिफ, मौसम, साजिद, साहिद, जाविद, मुरसी, तालिम। अब 11 दिसंबर की रेड की 2 तस्वीर देखिए... SSP श्लोक कुमार कहते हैं- साइबर जालसाज मोबाइल और नेट की मदद से अपना काम करते हैं। हमारी दोनों पर नजर है। इस लोकेशन से जालसाजी रोक दी गई है, जो लोग जालसाजी कर रहे थे, उन्हें ट्रेस किया गया है। कुछ अरेस्ट है, बाकी और लोगों को पकड़ा जाएगा। ------------------------------- ये रिपोर्ट भी पढ़ें - UP के 'जामताड़ा' में 5वीं पास भी साइबर जालसाज:घर से लेकर खेतों तक बनाया सेटअप, 12 घंटे के ऑपरेशन में 37 अरेस्ट यूपी का मिनी जामताड़ा। हरियाणा और राजस्थान के बॉर्डर से सटा वो गांव, जहां बच्चों को होश संभालने के साथ ही साइबर जालसाजी की ट्रेनिंग दी जाती है। यहां घरों में पहनने के कपड़ों से ज्यादा मोबाइल और सिमकार्ड मिलते हैं। हम बात कर रहे हैं मथुरा जिले में गोवर्धन थाने से सिर्फ 6 Km दूर देवसरस गांव की। 7 हजार आबादी वाले इस गांव में सिर्फ 30% लोग हिंदू हैं। पढ़िए पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 5:38 am

कैथल में तेंदुए के पदचिह्न मिलने की सूचना अफवाह:अधिकारी बोले-जंगली बिल्ले के हैं, चौकन्ने होकर खेतों में जा रहे किसान

कैथल जिले में पूंडरी हलके के गांव पिलनी में खेतों में तेंदुए के पंजों के निशान मिलने की सूचना अफवाह निकली। जब वाइल्डलाइफ विभाग की टीम खेतों में गई तो उन्हें पंजों के निशान तो मिले, लेकिन यह पुष्टि नहीं हो पाई कि ये निशान सही में तेंदुए या चीते के हैं। मौके पर पहुंची टीम के अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान ये निशान जंगली बिल्ले और कुत्तों के पाए गए। मौके पर मिली हडि्डयां वहीं दूसरी ओर जहां कुछ किसानों ने भी इसे एक अफवाह करार दिया तो कुछ किसानों को आज भी अंदेशा है कि निशान किसी बड़े जानवर के हैं। किसान खेतों में चौकन्ने होकर जा रहे हैं कि कहीं कोई बड़ा जानवर उन पर अचानक से हमला न कर दे। किसान कृष्ण कुमार व सुदामा राम ने बताया कि वे विभाग की जांच से संतुष्ट हैं, लेकिन जिस प्रकार से पंजों के निशान और जानवर द्वारा उल्टी कर फेंकी गई हडि्डयां मौके से मिली हैं, उससे डर है कि कोई बड़ा जानवर ही क्षेत्र में न आया हो। गत वर्ष भी फैली थी अफवाह बीते वर्ष भी नवंबर माह में पूंडरी क्षेत्र के पिलनी सहित आसपास के गांवों में अफवाह फैली थी कि यहां कोई बड़ा जंगली जानवर आया है। इसी प्रकार किसानों ने पंजों के निशान देखकर विभाग को सूचना दी थी। विभाग की टीम को जांच के दौरान कोई जानवर वहां पर नहीं मिला। इस बार भी इसे अफवाह माना जा रहा है। किसानों ने दी टीम को सूचना बता दें कि सोमवार को किसानों ने खेतों में तेंदुए जैसे जानवर के पैरों के निशान दिखाई दिए। उन्होंने तुरंत वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। जानवर के पैरों के निशान से यह सही पता लगाने का प्रयास किया गया। इसकी सूचना डायल 112 और वाइल्डलाइफ की टीम को दी। वाइल्डलाइफ की टीम मौके पर पहुंची व जानवर के पंजों को चैक किया। साथ ही वाइल्डलाइफ की टीम ने गन्ने के खेतों में सर्च किया, जिस ओर जाने के वे निशान थे। वन विभाग के जांच अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर उनकी टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। जांच में ये निशान किसी जंगली बिल्ले के पाए गए। तेंदुए या चीते के निशान नहीं मिले। उन्होंने किसानों को चौकन्ना रहने और अकेले खेतों में न जाने की सलाह दी थी।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 5:38 am

रामविलास वेदांती ने कहा था- मैंने बाबरी मस्जिद तुड़वाई:राम मंदिर की भविष्यवाणी सच हुई; VIDEO में अयोध्या के संत के बड़े बयान

अयोध्या में राम मंदिर आंदोलन के सक्रिय सदस्य रहे पूर्व सांसद डॉ. रामविलास दास वेदांती का सोमवार को निधन हो गया। उन्होंने जिस रीवा से जीवन की शुरुआत की थी, वहीं अपने प्राण त्यागे। डॉ. वेदांती भाजपा के फायरब्रांड नेता थे। वे सीना ठोंककर कहते थे- हां मैंने बाबरी मस्जिद तुड़वाई थी। VIDEO में देखिए डॉक्टर वेदांती के बड़े बयान, जो चर्चा में रहे...

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 5:37 am

यूपी में फरवरी तक होगा मंत्रिमंडल विस्तार:भूपेंद्र चौधरी समेत 3-4 नए मंत्री बनाए जाएंगे, जानिए रेस में कौन?

यूपी में भाजपा अध्यक्ष बनाने के बाद अब योगी सरकार 2.0 के दूसरे मंत्रिमंडल विस्तार की बारी है। सूत्रों के मुताबिक, फरवरी- 2026 तक मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है। नि‌‌वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, एमएलसी डॉ. महेंद्र सिंह, रामपुर के विधायक आकाश सक्सेना समेत कई नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। दरअसल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के चयन और मंत्रिमंडल विस्तार का बीते 11 महीने से इंतजार किया जा रहा था। आखिरकार 13 दिसंबर को यूपी भाजपा को महराजगंज के सांसद और केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी के रूप में नया अध्यक्ष मिल गया। राजनीति के जानकार मानते हैं कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी भाजपा की पूरी तैयारी है। इसको लेकर भी दिल्ली में एक-दो बार मंथन भी हो चुका है। अब नए प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी अपने हिसाब से एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के नए कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन और आरएसएस के साथ मंथन करेंगे। लोकसभा के शीतकालीन सत्र के बाद इसकी कवायद शुरू हो सकती है। भूपेंद्र चौधरी बनाए जाएंगे मंत्रीसूत्रों के मुताबिक, योगी मंत्रिमंडल में जाट समाज से फिलहाल एक भी कैबिनेट मंत्री नहीं है। भूपेंद्र चौधरी को पंचायतीराज मंत्री पद से इस्तीफा दिलाकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी गई थी। अब चौधरी पूर्व अध्यक्ष हो गए हैं। लिहाजा उनके समायोजन के लिए मंत्रिमंडल विस्तार होना है। भूपेंद्र चौधरी के साथ मांट के विधायक राजेश चौधरी भी मंत्री पद की दौड़ में हैं। सूत्रों के मुताबिक, मध्यप्रदेश के भाजपा प्रभारी एवं एमएलसी डॉ. महेंद्र सिंह भी मंत्रिपद की दौड़ में हैं। सीएम योगी और पार्टी के राष्ट्रीय सह-महामंत्री संगठन शिवप्रकाश के करीबी महेंद्र सिंह को कैबिनेट मंत्री बनाकर एक बार फिर शक्तिशाली विभाग की कमान सौंपी जा सकती है। रामपुर से भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने विधानसभा चुनाव में सपा नेता आजम खान को हराया था। रामपुर में सपा का गढ़ ढहाने में आकाश की बड़ी भूमिका रही। बीते दिनों दिल्ली में उनकी बेटी के शादी समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी ने शिरकत की थी। सूत्रों के मुताबिक, योगी मंत्रिमंडल में वन एवं पर्यावरण मंत्री अरुण सक्सेना की जगह आकाश सक्सेना ले सकते हैं। उधर, हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रभारी एवं पूर्व मंत्री श्रीकांत शर्मा, पूर्व सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह के बेटे प्रतीक भूषण सिंह, विधायक ठाकुर रामवीर सिंह, सरोजनी नगर विधायक राजेश्वर सिंह भी मंत्री पद की दौड़ में हैं। पंकज चौधरी केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देंगेभाजपा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पंकज चौधरी अब केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री के पद से इस्तीफा देंगे। भाजपा में एक व्यक्ति एक पद का सिद्धांत है। चौधरी को भाजपा का यूपी अध्यक्ष बनाया गया है। लिहाजा, उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना होगा। सूत्रों के मुताबिक, चौधरी पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्‌डा से मुलाकात के बाद इस्तीफा दे सकते हैं। केशव का कद बढ़ेगाराजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि पंकज चौधरी के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने से यूपी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कद बढ़ेगा। पंकज चौधरी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य दोनों ही केंद्रीय नेतृत्व के करीबी हैं। दोनों पिछड़ी जाति से होने के साथ ही दोनों का एकजुट रहना ही उनके लिए फायदेमंद रहेगा। पंकज चौधरी को संगठन चलाने की नई जिम्मेदारी मिली है। लिहाजा उन्हें केशव के अनुभव का फायदा मिलेगा। पार्टी की कोर कमेटी में भी अब पंकज और केशव का पलड़ा भारी होने की संभावना है। पंकज के अध्यक्ष बनने का असर क्या?... केंद्र और संघ का दखल बढ़ेगाभाजपा में अब केंद्र और आरएसएस का दखल पहले से ज्यादा बढ़ेगा। ऐसा माना जा रहा है कि पंकज चौधरी कोर कमेटी के हर निर्णय को लागू करने से पहले पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व और आरएसएस की हरी झंडी जरूर लेंगे। राजनीतिक विश्लेषकों की नजर अब सरकार और संगठन के तालमेल पर रहेगी। पंकज चौधरी ने साफ कर दिया है कि उनके लिए कार्यकर्ता सर्वोपरि हैं। कार्यकर्ता के लिए वह लड़ेंगे भी, कार्यकर्ताओं की बात सरकार तक पहुंचाएंगे भी। वहीं सीएम योगी ने भी एसआईआर के जरिए संदेश दे दिया है कि फील्ड में कार्यकर्ताओं ने अच्छा काम नहीं किया। उन्होंने 2027 में जीत के लिए भाजपा का बूथ मजबूत करने की भी आवश्यकता जताई है। हालांकि, योगी और पंकज चौधरी दोनों सकारात्मक राजनीति करते हैं। बीते 8 सालों में सीएम योगी ने संगठन के कामकाज में दखल नहीं दिया। संगठन की ओर से सरकार को जो भी कहा गया है, वह हरसंभव काम सरकार ने किया। वहीं, महेंद्रनाथ पांडेय से लेकर भूपेंद्र चौधरी तक भाजपा के प्रदेश अध्यक्षों ने भी सरकार के कामकाज में अनावश्यक हस्तक्षेप नहीं किया। हालांकि सीएम योगी और पंकज चौधरी ने पहले ही दिन साफ कर दिया कि सरकार और संगठन कंधे से कंधा मिलाकर एक साथ चलकर केंद्रीय नेतृत्व की अपेक्षाओं को पूरा करेंगे। राजनीतिक नियुक्तियों का सिलसिला शुरू होगापंकज चौधरी के अध्यक्ष बनने के बाद प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियों का सिलसिला शुरू होगा। अल्पसंख्यक आयोग सहित अन्य आयोगों और बोर्डों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्तियां होगी। मनोनीत पार्षदों की नियुक्ति भी अभियान आगे बढ़ेगा। अब जानिए चुनौती क्या है?... पंचायत चुनाव पहली परीक्षाभाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी की पहली राजनीतिक परीक्षा पंचायत चुनाव हैं। यूं तो भाजपा बीते 6 महीने से पंचायत चुनाव की तैयारी कर रही है। लेकिन, अब पंकज चौधरी खुद चुनाव की कमान संभालेंगे। पंकज को पूर्वांचल की राजनीति की गहरी समझ है। इसका फायदा भाजपा को पंचायत चुनाव में मिल सकता है। उन्होंने अपने पहले अध्यक्षीय भाषण में साफ कर दिया है कि ना जातिवाद चलेगा न परिवारवाद। ऐसे में पंचायत चुनाव में 2022 की तर्ज पर किसी एक जाति विशेष का प्रभाव नहीं रहेगा। केंद्र में भी मंत्रिमंडल विस्तार होगाभाजपा सूत्रों के मुताबिक, 2026 में असम, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और केरल में विधानसभा चुनाव होना है। वहीं, 2027 में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में चुनाव है। इन राज्यों में जातीय समीकरण सेट करने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। यूपी से पिछड़े और दलित वर्ग के कुछ सांसदों को मोदी सरकार में जगह मिल सकती है। -------------------- ये खबर भी पढ़ें... यूपी BJP अध्यक्ष का 2027 के लिए नया फॉर्मूला, योगी के पैर छुए, कहा-लड़ूंगा, अड़ूंगा यूपी भाजपा की राजनीति अब 4K और 4S के बीच होगी। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पंकज चौधरी रविवार को करीब 17 मिनट बोले। पंकज ने अपने पहले अध्यक्षीय भाषण में अपना राजनीतिक एजेंडा सरकार, संघ और संगठन के बीच रखा। पढ़ें पूरी खबर

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 5:37 am

खेती करने वाले कुर्मी समाज के किंगमेकर बनने की कहानी:यूपी की सियासत में क्यों हर दल के लिए जरूरी बन गया कुर्मी वोटबैंक

उत्तर प्रदेश की सियासत में कुर्मी, यादवों के बाद OBC की दूसरी सबसे बड़ी जाति है। यही कुर्मी समाज अब भाजपा की नई रणनीति का केंद्र बनी है। केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी को यूपी भाजपा अध्यक्ष बनाकर पार्टी ने कुर्मी कार्ड खेला, जो 2027 विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा संदेश है। सपा में भी अलग-अलग जिलों में कुर्मी जाति के कई क्षेत्रीय नेता सक्रिय हैं। इन नेताओं के इलाके की पूरी राजनीति इनके इर्द-गिर्द ही सिमटी है। यूपी की सियासत में महत्वपूर्ण रोल अदा कर रहे कुर्मी समाज का इतिहास क्या है? यूपी की राजनीति में उनका महत्व क्या है? राजनीति में कुर्मी जाति के कौन बड़े चेहरे सक्रिय हैं? कुर्मी जाति की दूसरी जातियों से किस तरह के सियासी संबंध हैं? पढ़िए सिलसिलेवार... सबसे पहले कुर्मी समाज का इतिहास कुर्मी उत्तर भारत में पूर्वी गंगा के मैदान की एक किसान जाति है। लव-कुश को ये अपना पूर्वज मानते हैं। जोगेंद्र नाथ भट्टाचार्य की 1896 में लिखी किताब ‘हिंदू जातियां और संप्रदाय’ के अनुसार, कुर्मी शब्द एक भारतीय जनजातीय भाषा से लिया गया है। यह संस्कृत यौगिक शब्द ‘कृषि कर्मी’ से मिलकर बना है। जर्मन विद्वान गुस्ताव सॉलोमन ओपर्ट (1893) का एक सिद्धांत मानता है कि यह कोमी से बना शब्द है, जिसका अर्थ है ‘हल चलाने वाला’। 18वीं शताब्दी के रिकॉर्ड बताते हैं कि पश्चिमी बिहार के अंदर कुर्मियों ने तत्कालीन उज्जैनिया राजपूतों के साथ गठबंधन किया था। 1712 में मुगलों के खिलाफ विद्रोह करने पर कुर्मी समुदाय के कई नेताओं ने उज्जैनिया राजा कुंवर धीर के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई लड़ी थी। उनके विद्रोह में शामिल होने वाले कुर्मी समुदाय के नेताओं में नीमा सीमा रावत और ढाका रावत शामिल थे। यही कारण है कि कुर्मी खुद के क्षत्रीय होने का भी दावा करते रहे हैं। महाराष्ट्र में इन्हें कुनबी और गुजरात में पटेल, पाटीदार कहा जाता है। डेन्जिल इब्बेट्सन और ईएएच ब्लंट जैसे इतिहासकार कहते हैं- 18वीं शताब्दी में पश्चिमी और उत्तरी अवध में कुर्मियों को मुस्लिमों से काफी सस्ते दर पर जंगल साफ करके कृषि योग्य जमीन बनाने का काम मिलता था। जब जमीन में अच्छे से पैदावार होने लगती थी, तब उस जमीन का किराया 30% से 80% बढ़ा दिया जाता था। ब्रिटिश इतिहासकारों के हिसाब से जमीन के किराया बढ़ाए जाने का मुख्य कारण यह था कि गांव की ऊंची जातियों को हल चलाना पसंद नहीं था। ब्रिटिश इतिहासकारों का यह भी मानना है कि कुर्मियों की अधिक फसल पैदावार का कारण यह था कि उनकी खाद डालने की प्रक्रिया बाकी से बेहतर थी। ब्रिटिश काल में उन्हें आदिवासी के रूप में वर्गीकृत किया गया था। लेकिन, स्वतंत्रता के बाद 1950 में सामान्य जाति में रखा गया, जिससे आदिवासी लाभों से वंचित हो गए। बाद में उन्हें OBC का दर्जा मिला, जो शिक्षा, नौकरी और विकास योजनाओं में आरक्षण देता है। कुर्मियों की पिछड़ी जातियों में व्यावहारिक रूप से वही स्थिति है, जो ऊंची जातियों में ब्राह्मणों की है। आज कुर्मी राजनीति, नौकरशाही, शिक्षा ओर नौकरी में आगे हैं। यूपी की राजनीति में कुर्मियों का इतना महत्व क्यों देश में 1931 के बाद जाति-आधारित जनगणना नहीं हुई। इसीलिए कुर्मी जाति की आबादी के आंकड़े अनुमानित हैं। 2001 में यूपी सरकार की बनाई हुकुम सिंह कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार, कुर्मी (और पटेल) की आबादी राज्य की कुल जनसंख्या का लगभग 7.4% है। यह रिपोर्ट ग्रामीण परिवार रजिस्टरों पर आधारित थी। इसमें OBC की कुल आबादी 50% से अधिक बताई गई थी। 2011 जनगणना में यूपी की कुल आबादी करीब 20 करोड़ थी। 2025 की अनुमानित आबादी करीब 25 करोड़ है। इस हिसाब से प्रदेश में कुर्मी की आबादी करीब 1.75 से 2 करोड़ के बीच होगी। ओबीसी में यादवों के बाद कुर्मी की सबसे ज्यादा आबादी है। यही वजह है कि राजनीतिक दल इस वोटबैंक को साधना चाहते हैं। अगर मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य की बात करें, तो प्रदेश के 403 विधायकों में कुर्मी/पटेल की संख्या 40 है। इसमें भाजपा से 27, सपा से 12 और कांग्रेस से 1 विधायक हैं। 100 एमएलसी में 5 कुर्मी समाज से हैं। यूपी की 80 लोकसभा सीटों में भी 11 सांसद कुर्मी समाज से हैं। इसमें सपा से 7, भाजपा के 3 और अपना दल (एस) की अनुप्रिया पटेल सांसद हैं। विधायकों में ब्राह्मण के बाद सबसे अधिक कुर्मी विधायक हैं। जबकि सांसदों में ब्राह्मणों के बराबर इनकी संख्या है। प्रदेश में पूर्वांचल, अवध, मध्य यूपी और बुंदेलखंड में 128 सीटों पर कुर्मी वोटर प्रभावी भूमिका रखते हैं। हालांकि 48-50 सीटों पर वे निर्णायक असर रखते हैं। इसी तरह लोकसभा की 27 सीटों पर उनका प्रभाव है। लेकिन, 11 सीटों पर जीत-हार तय करते हैं। समाज के प्रमुख और प्रबुद्ध चेहरे ये हैं समाज के प्रमुख नेतारामस्वरूप वर्मा, जयराम वर्मा, भानुप्रताप सिंह (लखीमपुर खीरी), बेनीप्रसाद वर्मा (बाराबंकी), नरेंद्र सिंह सचान (कानपुर देहात), रामकुमार वर्मा (लखीमपुर खीरी), रामपूजन पटेल (प्रयागराज), बालगोविंद वर्मा (लखीमपुर खीरी), तेज बहादुर गंगवार (बरेली), कुंवर मोहन स्वरूप (पीलीभीत), राम आसरे वर्मा (हरदोई), बरखू राम वर्मा (आजमगढ़), रामलखन वर्मा (अंबेडकर नगर) और चेतराम गंगवार (बरेली)। यूपी की सियासत में कुर्मी समाज के कौन बड़े चेहरे सक्रिययूपी की राजनीति में कुर्मी 'किंग मेकर' की भूमिका निभाते हैं। लेकिन यादवों (सपा) या जाटवों (BSP) की तरह किसी एक पार्टी से बंधे नहीं हैं। पार्टियां उन्हें गैर-यादव OBC के रूप में प्रमोट करती हैं। भाजपा ने पंकज चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर सियासी कसौटी पर कुर्मी राजनीति के नए अध्याय की शुरुआत की है। 2024 से पहले भाजपा के सामने ‌‌विपक्ष के पास कुर्मी बिरादरी में मुकाबला करने के लिए कोई मजबूत चेहरे नहीं थे। लेकिन, अब पंकज चौधरी के सामने सपा में कुर्मी बिरादरी से ही मुकाबला करने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में कई बड़े चेहरे हैं। सपा ने 2022 के विधानसभा चुनाव में झटका खाने के बाद लोकसभा 2024 में रणनीति बदली और यादव-मुस्लिम के साथ ही कुर्मी समाज के नेताओं पर दांव लगाया। 2022 में सपा ने नरेश उत्तम पटेल को पार्टी का अध्यक्ष बनाया। वे कुर्मियों के गढ़ फतेहपुर से आते हैं। वर्तमान में यहीं से सांसद भी हैं। बस्ती से दिग्गज कुर्मी नेता रामप्रसाद चौधरी को उतारा। अंबेडकर नगर से पूर्व बसपाई लालजी वर्मा को टिकट दिया। श्रावस्ती से राम शिरोमणि वर्मा और लखीमपुर खीरी में उत्कर्ष वर्मा को मैदान में उतारा। वहीं, प्रतापगढ़ की कुर्मी बहुल सीट पर सपा ने डॉ. एसपी सिंह को उतारा, जो चुनाव में शिवपाल सिंह पटेल लिखने लगे। इसका परिणाम ये रहा कि सपा के 7 कुर्मी सांसद जीत गए। वहीं, भाजपा से सिर्फ फूलपुर से प्रवीण पटेल, बरेली से छत्रपाल गंगवार और महराजगंज से पंकज चौधरी ही जीत सके। पटेल समाज की राजनीति करने वाली सहयोगी अपना दल (एस) की अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर सीट से संसद पहुंचने में सफल रहीं। लोकसभा परिणाम के बाद से ही भाजपा को अपनी रणनीति बदलनी पड़ी। अब 2027 के विधानसभा चुनाव को फतह करने के लिए उसने अपने सबसे बड़े कुर्मी चेहरे पंकज चौधरी को प्रदेश की पतवार थमा दी। 90 के दशक से यूपी की सियासत में बढ़ा कुर्मी नेताओं का प्रभुत्वराजनीतिक विश्लेषक मानते हैं, यूपी में कुर्मी वोटबैंक को राजनीतिक रूप से साधने की शुरुआत 1990 में बसपा संस्थापक कांशीराम ने की थी। उन्होंने राम लखन सिंह पटेल, लालजी वर्मा, रामप्रसाद चौधरी जैसे कुर्मी नेताओं को आगे बढ़ाया। फिर सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने भी इस समाज के वोटबैंक को पहचानते हुए आगे बढ़ाया। उन्होंने पार्टी में बेनीप्रसाद वर्मा का कद काफी बढ़ाया। उन्हें बाराबंकी से निकालकर गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, महराजगंज जैसे कुर्मी बहुल क्षेत्रों की जिम्मेदारी साैंपी। इसी तरह पार्टी ने नरेश उत्तम पटेल सहित अन्य चेहरों को भी आगे बढ़ाया। वहीं, भाजपा ने विनय कटियार और ओमप्रकाश सिंह के जरिए कुर्मियों को साधने की शुरुआती कोशिश की। उसी दौर में महज 26 साल की उम्र में महराजगंज में पंकज चौधरी को सांसद बनाया। 2014 से पहले भाजपा को कुर्मी वोट तो मिले, लेकिन ये तबका तुलनात्मक रूप से सपा-बसपा के पाले में अधिक रहा। 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले यूपी के प्रभारी बने अमित शाह ने कुर्मी वोट बैंक की ताकत को समझते हुए पहली बार अपना दल से गठबंधन किया। फिर पार्टी में सक्रिय कुर्मी नेता पंकज चौधरी, स्वतंत्र देव सिंह जैसे नेताओं को भी आगे बढ़ाया। 2019 में भाजपा ने स्वतंत्र देव सिंह को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर कुर्मी समाज को साधने का बड़ा प्रयास किया। 2022 में इसका फायदा भी मिला। तब भाजपा से सबसे अधिक कुर्मी विधायक जीत कर विधानसभा पहुंचे। 41 कुर्मी विधायकों में 27 भाजपा के हैं। 2024 में सपा से झटका खाने के बाद फिर भाजपा ने कुर्मी वोटबैंक साधने की खातिर ही पंकज को कमान सौंपी है। पार्टी के एक पदाधिकारी का दावा है कि पंकज चौधरी के जरिए वह विधानसभा 2027 से पहले प्रदेश के कई बड़े कुर्मी नेता भाजपा के पाले में कर लेगी। कुर्मी समाज के दूसरी जातियों से कैसे हैं सियासी संबंध?कुर्मी समाज का अलग-अलग समय में अलग जातियों से सहयोग और टकराव देखा गया है। उनका राजपूत, भूमिहार, ब्राह्मण समाज से टकराव दिखता रहा। राजपूतों ने 18वीं सदी में उन्हें क्षत्रिय टाइटल लगाने से रोका था। ब्राह्मणों ने सूखे के बाद उन्हें खेती से हटा दिया था। 1935 में कुर्मी ने ओबीसी की यादव और कोइरी समाज के साथ मिलकर त्रिवेणी संघ बनाया था। हालांकि, ये संघ भी 5 साल में टूट गया। इसके बाद कुर्मी समाज ओबीसी के गैर यादव जैसे लोध, जाट, सुनार के साथ गठजोड़ करके सियासी लक्ष्य साधते रहे। छत्तीसगढ़ में आदिवासियों के साथ उनका टकराव देखने को मिलता है। ---------------------- ये खबर भी पढ़ें- यूपी BJP अध्यक्ष का 2027 के लिए नया फॉर्मूला, योगी के पैर छुए, कहा-लड़ूंगा, अड़ूंगा यूपी भाजपा की राजनीति अब 4K और 4S के बीच होगी। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पंकज चौधरी रविवार को करीब 17 मिनट बोले। पंकज ने अपने पहले अध्यक्षीय भाषण में अपना राजनीतिक एजेंडा सरकार, संघ और संगठन के बीच रखा। पढ़िए रिपोर्ट...

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 5:36 am

राजस्थान में घने कोहरे की चेतावनी:3 डिग्री तक गिरा तापमान, सीकर का फतेहपुर सबसे ज्यादा ठंडा

राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का प्रभाव खत्म होने के साथ ही बादल हट गए और कोहरा शुरू हो गया। सोमवार को राज्य के 6 से ज्यादा जिलों में घना कोहरा रहा। हल्की सर्द हवा चलने से न्यूनतम तापमान में भी 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो गई। मौसम विशेषज्ञों का कहना है राज्य में अगले एक-दो दिन तापमान सामान्य रहेगा, लेकिन घना कोहरा रहने से जनजीवन प्रभावित हो सकता है। पिछले 24 घंटे के दौरान जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, करौली के एरिया में कोहरा छाया। कोहरे से इन शहरों में विजिबिलिटी (दृश्यता) कम हो गई और गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित रही। वहीं, शेखावाटी के एरिया में हल्की सर्द हवा चली, जिससे इन शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट हुई। सीकर का फतेहपुर सबसे ज्यादा ठंडा रहा सोमवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। नागौर में न्यूनतम तापमान 5.9, लूणकरणसर में 6, दौसा में 6.5, बारां में 7.8, सिरोही में 8.1, गंगानगर में 9.3, चूरू में 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। अधिकतम तापमान में उतार-चढ़ाव सोमवार दिन का सबसे अधिक अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में दर्ज हुआ। जोधपुर में अधिकतम तापमान 29.8, नागौर में 28.8, जालौर में 29.5, दौसा में 28.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। आज भी रहेगा कोहरे का असर मौसम विशेषज्ञों ने बताया- राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में आज भी कोहरे का प्रभाव देखने को मिलेगा। गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर के अलावा पाकिस्तान सीमा से लगते एरिया में कोहरे का ज्यादा असर रहेगा। वहीं, दिल्ली एनसीआर से लगते एरिया में भी कोहरे का प्रभाव देखने को मिल सकता है।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 5:36 am

वेस्ट कपड़ों से धागा निकालकर फिर कपड़ा बनाएगा निगम:ट्रेंचिंग ग्राउंड पर तैयार होगा प्लांट; जानवरों को दफनाने की जगह मॉडर्न तरीके से जलाएंगे

इंदौर में अब वेस्ट कपड़ों को धागा निकालकर रीयूज किया जाएगा। इतना ही नहीं मृत पशुओं को देवगुराड़िया स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में दफनाने की जगह मॉडर्न तरीके से जलाया जाएगा। इसके लिए दो अलग-अलग प्लांट बनाए जा रहे हैं। दोनों का आज महापौर भूमि पूजन करेंगे। बता दें नगर निगम इंदौर स्वच्छ भारत मिशन के तहत पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल पर शहर में कचरा प्रबंधन के लिए कई अत्याधुनिक प्लांट स्थापित किए हैं। इनमें बायो- सीएनजी/ मेथनाइजेशन प्लांट, एमआरएफ (मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी) प्रमुख हैं। वेस्ट कपड़ों को प्रोसेस कर धागा निकालेंगेथ्री-आर कलेक्शन सेंटर एवं ‘नेकी की दीवार’ के माध्यम से बड़ी मात्रा में एकत्रित हो रहे अनुपयोगी कपड़ों के वैज्ञानिक एवं स्थायी निपटान हेतु वेस्ट क्लॉथ प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना का प्रस्ताव स्वच्छ भारत मिशन विभाग द्वारा पीपीपी मॉडल पर तैयार किया गया है। इस प्लांट के माध्यम से अनुपयोगी कपड़ों को प्रोसेस कर धागा तैयार किया जाएगा, जिससे उनका पुनः उपयोग संभव हो सकेगा। पीपीपी मॉडल के तहत बनने वाला यह प्रोजेक्ट 2 करोड़ से ज्यादा का खर्च आएगा। एमएस ह्यूमन मैट्रिक्स सिक्योरिटी 20 वर्षों तक प्लांट का संचालन करेगी। 1लाख 75 हजार प्रति माह नगर निगम को देगी। पशुओं को दफनाने की जगह जलाकर निपटान करेंगेनगर निगम द्वारा मृत पशुओं के शवों को ट्रेंचिंग ग्राउंड देवगुराड़िया में दफनाया जाता है। अब इन शवों को वैज्ञानिक तरीके से जलाकर निपटान करने के लिए अत्याधुनिक मशीन स्थापित की जाएगी। अंबाला की माइक्रो टेक्निक कंपनी 3 करोड़ से ज्यादा की लागत में यह प्लांट तैयार करेगी। इस योजना के तहत 1000 किलोग्राम प्रति बैच क्षमता वाली मशीन की स्थापना की जाएगी। ये मौजूद रहेंगेइस अवसर पर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव, विधायक मधु वर्मा, महापौर परिषद सदस्य अश्विनी शुक्ल, राजेंद्र राठौर, राजेश उदावत सहित जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ अधिकारीगण एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 5:34 am

मंडी में सब्जी बेचने वाले व्यापारी पर हमले का मामला:बाइक पर भाग रहे मुख्य आरोपी को पकड़ा, अन्य साथियों की तलाश जारी

जोधपुर के महामंदिर थाना इलाके के भदवासिया नई सब्जी मंडी में बीते रविवार सुबह व्यापारी पर सरिया और पाइप से किए गए जानलेवा हमले के मामले में महामंदिर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने वारदात के मुख्य आरोपी हरिओम प्रकाशसिंह उर्फ प्रकाश फौजी को भोपालगढ़ इलाके से दबोचा है। आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल जब्त की गई है। पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश (IPS) के निर्देशन में डीसीपी जोधपुर पूर्व PD नित्या, थानाधिकारी देवेंद्रसिंह निपु के नेतृत्व में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर आरोपियों की पहचान की। इसके बाद मुखबिरों की मदद से आरोपी के ठिकाने का पता लगाया गया। भोपालगढ़ पुलिस की मदद से बागोरिया फांटा पर नाकेबंदी कर आरोपी को प्लसर बाइक सहित गिरफ्तार किया गया। यह था पूरा मामला गौरतलब है कि 14 दिसंबर की सुबह करीब 11.30 बजे व्यापारी तिलोकचंद परिहार दुकान C-13 के सामने सब्जी बेच रहे थे। तभी अशोक, प्रकाश फौजी और एक अन्य व्यक्ति ने एक राय होकर लोहे की सरिये व पाइप से हमला कर दिया। हमले में तिलोकचंद के सिर, पैर व शरीर पर गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 109 बीएनएस भी जोड़ी है। आधा दर्जन मामलों में आरोपी गिरफ्तार आरोपी हरिओम प्रकाशसिंह उर्फ प्रकाश फौजी (38), निवासी करणू, थाना पांचौड़ी, जिला नागौर हाल न्यू बीजेएस, आले दर्जे का बदमाश बताया जा रहा है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में करीब आधा दर्जन केस दर्ज हैं। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। बता दें कि इस हमले के विरोध में सोमवार को सब्जी बेचने वाले व्यापारियों ने मंडी में धरना दिया था। देर तक व्यापारी इस मामले में मुख्य आरोपी सहित उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ गए। इसके साथ ही उन्होंने प्रशासन से मंडी में कैंटीन बंद करने की मांग की। आरोप लगाया कि कैंटीन में दिन भर बाहर से आए असामाजिक तत्व बैठे रहते हैं।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 5:30 am

हिसार के पूर्व MLA रेलूराम हत्याकांड मामला:​​​​​​​हत्यारी बेटी सोनिया की जमानत की आस आज, चार मामले है दर्ज, पति संजीव पर तीन मामले

हरियाणा हिसार के पूर्व विधायक रेलूराम पुनिया हत्याकांड की मास्टरमाइंड सोनिया को आज अंतरित जमानत मिलने की संभावना है। इस पढ़ी लिखी ग्रेजुएट हत्यारी के करनाल, अंबाला, कुरुक्षेत्र और हिसार में अलग-अलग समय पर मामले दर्ज हुए। करनाल के राम नगर, अंबाला के बलदेव नगर और कुरुक्षेत्र के थानेसर सिटी में दर्ज मामलों में अदालतों से उसे बरी किया जा चुका है। इन मामलों में धोखाधड़ी, मारपीट और अन्य गंभीर आरोप शामिल थे। वहीं अगर बात की जाए इसके पति संजीव की तो वह एलएलबी है और उसके खिलाफ भी कई मामले दर्ज है। जानकारी के अनुसार संजीव कुमार पर दर्ज पहला और सबसे गंभीर मामला हिसार जिले के उकलाना थाना क्षेत्र का है। यह मामला वर्ष 2001 का है। इसी केस में अदालत ने 31 मई 2004 को उसे दोषी करार दिया था। यह वही मामला है, जिसे पूर्व विधायक रेलूराम पूनिया और उनके पूरे परिवार की हत्या से जोड़ा जाता है। सेशन जज अरविंद कुमार ने इस केस में फैसला सुनाया था। संजीव पर दूसरा मामला यमुनानगर जिले के बिलासपुर थाना क्षेत्र में दर्ज है। यह केस धोखाधड़ी और जालसाजी से जुड़ा है। जानकारी अनुसार, इस मामले में उसे जमानत मिल चुकी है। तीसरा मामला अंबाला जिले के बलदेव नगर थाना क्षेत्र का है। इसमें पुलिस हिरासत से भागने और धोखाधड़ी से जुड़े आरोप शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, इस केस में दी गई सजा संजीव पहले ही पूरी कर चुका है। हत्यारे संजीव को मिल चुकी है अंतरिम जमानत पूर्व विधायक रेलूराम पुनिया हत्याकांड में अपने ही परिवार के 8 लोगों को बेहरमी से मौत के घाट उतारने वाले दोषी 43 वर्षीय सोनिया को आज हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिल सकती है। जबकि इसके पति संजीव को 13 दिसंबर की शाम को अंतरिम जमानत मिल चुकी है। करनाल की जेल में बंद इस शातिर अपराधी महिला पर अलग-अलग जिलों में दर्ज कई मामलों की सुनवाई पूरी हो चुकी है, जिनमें से अधिकांश में उसे राहत मिल चुकी है। हिसार के मामले में उम्रकैद की सजा हालांकि हिसार के उकलाना क्षेत्र में दर्ज गंभीर मामले में अदालत ने सोनिया को दोषी करार दिया था। इस मामले में हत्या, साजिश, नशीले पदार्थों और हथियारों से जुड़े आरोप थे, जिसमें उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई। इसी सजा के तहत वह फिलहाल जेल में बंद है। वहीं अगर हत्यारे संजीव की अगर बात की जाए तो यह 18 अप्रैल 2023 से करनाल जिला जेल में बंद था, उसे गुरुग्राम जिला जेल से ट्रांसफर कर करनाल जिला जेल लाया गया था। 13 दिसंबर यानी शनिवार शाम तक उसे करनाल जिला की बैरक 17-ए, क्लास-सी में रखा गया था, वहीं सोनिया को करनाल जेल लेडिज वार्ड 1-बी में रखा गया है और जेल में इसके कोई काम नहीं दिया गया है। कौन थे रेलूराम रेलू राम पूनिया एक गरीब परिवार से थे, जिन्होंने कड़ी मेहनत से संपत्ति अर्जित की। 1996 में वे विधायक बने। परिवार में संपत्ति के बंटवारे को लेकर तनाव था, खासकर सोनिया और उनके सौतेले भाई सुनील के बीच। 23 अगस्त 2001 को सोनिया के जन्मदिन पर हत्याएं हुईं। सोनिया ने आत्महत्या का प्रयास किया और गिरफ्तार हुई। अदालत ने संपत्ति हड़पने के इरादे से अपराध सिद्ध किया। 1996 में बारवाला से बने आजाद विधायक रेलू राम का जीवन संघर्षपूर्ण था। गरीबी में भैंसें चराने वाले इस व्यक्ति ने दिल्ली में ट्रक धोने से शुरू कर कच्चे तेल के काले बाजार से धन कमाया। उन्होंने करीब 100 एकड़ कृषि भूमि, फरीदाबाद और दिल्ली में हवेलियां, नंगलोई में 13 दुकानें, और कई वाहन जमा किए। 1996 में वे बारवाला विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीते, जहां उनका नारा था रेलू राम की रेल चलेगी, बिन पानी बिन तेल चलेगी। वे पूर्व मुख्यमंत्री बंसी लाल की हरियाणा विकास पार्टी का समर्थन करते थे और चौधरी देवी लाल व ओम प्रकाश चौटाला से जुड़े थे। 2000 चुनाव नहीं लड़े। एक के बाद एक को मौत के घाट उतारते चली गई रेलू राम पूनिया हत्याकांड भारतीय अपराध इतिहास का एक कुख्यात मामला है, जो संपत्ति लालच, पारिवारिक विवाद और न्यायिक प्रक्रिया की जटिलताओं को उजागर करता है। यह घटना 23 अगस्त 2001 को हरियाणा के हिसार जिले के उकलाना मंडी के पास लितानी गांव में हुई, जहां पूर्व विधायक रेलू राम पूनिया (उम्र 50 वर्ष), उनकी दूसरी पत्नी कृष्णा (41), बेटी प्रियंका (16), सौतेला बेटा सुनील (23), बहू शकुंतला (20), और तीन नाती-पोतियां-लोकेश (4), शिवानी (2), और प्रीति (1.5 महीने)-की लोहे की रॉड से निर्मम हत्या कर दी गई। हत्यारों में मुख्य आरोपी रेलू राम की बड़ी बेटी सोनिया (19) और उसका पति संजीव कुमार थे। सोनिया को था डर सुनील के नाम न हो जाए संपति पहली पत्नी ओम देवी से बेटा सुनील, दूसरी पत्नी कृष्णा से बेटियां सोनिया और प्रियंका। संपत्ति (लगभग 46 एकड़ कृषि भूमि सहित सैकड़ों करोड़ की) के बंटवारे पर विवाद था। सोनिया का मानना था कि पिता सब कुछ सुनील को दे देंगे। हफ्तों पहले सोनिया ने सुनील पर रेलू राम की लाइसेंसी बंदूक से गोली चलाने का प्रयास किया था। ऐसे शुरू हुआ सिलसिला 2001 : रेलू राम की संपत्ति संचय और राजनीतिक उदय। परिवार में कृष्णा और सोनिया के साथ तनाव। सोनिया-सुनील के बीच भूमि विवाद। 23 अगस्त 2001 (रात्रि): सोनिया का 19वां जन्मदिन। वह हॉस्टल से प्रियंका को लाती है। रात्रि 12 बजे पटाखे फोड़े जाते हैं। रात्रिभोज में अफीम युक्त खीर परोसी जाती है। करीब 4:45 बजे सोनिया टाटा सूमो में चली जाती है (संभावित रूप से संजीव को छोड़ने) और लौटती है। सोनिया लोहे की रॉड लेकर कमरों में घुसती है और सोते हुए परिवारजनों पर हमला करती है। शकुंतला का मुंह बंधा और हाथ बंधे मिले। 24 अगस्त 2001 (सुबह): नौकरानी बच्चों को स्कूल ले जाने पर शव मिलते हैं। सोनिया कीटनाशक खाकर बेहोश पाई जाती है, उसके पास सुसाइड नोट: पापा मुझे प्यार नहीं करते थे, इसलिए मैंने उन्हें मार दिया। उसे बारवाला अस्पताल ले जाया जाता है। संजीव फरार। 2001 (तत्काल बाद): सोनिया और संजीव गिरफ्तार। मामला परिस्थितिजन्य साक्ष्यों (नौकरानी की गवाही, रॉड, वाहन ट्रेस) पर दर्ज। मकान में आग लगाने का प्रयास भी। जांच और मुकदमा जांच में 109 से अधिक गवाहों में से 66 की जांच हुई। सार्वजनिक अभियोजक पी.के. संधीर ने संपत्ति हड़पने का मकसद सिद्ध किया। संजीव के आठ रिश्तेदार (पिता, मां, भाई सहित) बरी। सोनिया की पूछताछ में खुलासा: पिता ने सुनील के नाम कागजात तैयार कर लिए थे। तारीखों में समझिये कोर्ट केस मई 2004: हिसार सत्र न्यायालय: सोनिया-संजीव को 8 हत्याओं के लिए मौत की सजा। अप्रैल 2005: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट: मौत की सजा को उम्रकैद में बदल दिया। फरवरी 2007: सुप्रीम कोर्ट: मौत की सजा बहाल। अक्टूबर 2007: हरियाणा गवर्नर: दया याचिका खारिज। फरवरी 2009: सोनिया राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को पत्र: एकांत कारावास में दर्द सहन नहीं, मौत दो। गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने अस्वीकार की सलाह दी। अप्रैल 2013: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी: दया याचिका खारिज। सोनिया भारत की पहली फांसी पाने वाली महिला बन सकती थीं। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने स्थगित कर दिया। जनवरी 2014: सुप्रीम कोर्ट: दया याचिका में देरी (12 वर्ष 3 माह जेल) के कारण उम्रकैद में परिवर्तित। अन्य 13 कैदियों के साथ। अब पैरोल/फर्लो पर पात्र। सितंबर 2014: शिकायतकर्ता रेलूराम सिंह के वकील: फांसी की तारीख तय करने की मांग। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं। 2013 (अन्य): अंबाला जेल से सोनिया-संजीव का पाकिस्तानी जासूसों के साथ सुरंग खोदकर भागने का प्रयास विफल। 2023: राज्य स्तरीय समिति: समयपूर्व रिहाई खारिज (जेल अपराधों का हवाला)। 12 दिसंबर 2025: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने अंतरिम जमानत पर रिहा किया हत्या के कारण संपति का दावा कमजोर जेल से सोनिया ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को पत्र लिखा, जिसमें लितानी मोड़ हवेली, दौलतपुर भूमि, नंगलोई दुकानें आदि पर दावा। उनका तर्क: बेटा प्रशांत भी वारिस। लेकिन राम सिंह के बेटे जितेंद्र (रेलू राम के भतीजे) विरोध में हैं, जो अदालत से कानूनी वारिस का दर्जा पा चुके। हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम की धारा 25 के तहत हत्यारा उत्तराधिकारी नहीं बन सकता। बैंक खाते (एसबीआई, पीएनबी), एलआईसी पॉलिसी आदि पर विवाद। विशेषज्ञों का मानना है कि हत्या के कारण सोनिया का दावा कमजोर।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 5:30 am

अमौसी एयरपोर्ट पर नेविगेशन सिस्टम होगा अपग्रेड:पुराने उपकरण हटेंगे, नई तकनीक से पायलटों को मिलेगी ज्यादा सटीक जानकारी

लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर विमानों को रास्ता और दूरी बताने वाले नेविगेशन सिस्टम को अब नई तकनीक से बदला जाएगा। यहां वर्षों पुराने डॉप्लर वेरी हाई फ्रीक्वेंसी ओमनी डायरेक्शनल रेंज (डीवीओआर) और हाई पावर डिस्टेंस मेजरिंग इक्विपमेंट (एचपीडीएमई) को हटाकर नई जेनरेशन के आधुनिक उपकरण लगाए जाएंगे। इससे विमानों का संचालन पहले से ज्यादा सुरक्षित, तेज और सटीक हो सकेगा। नए भवन में लगेंगे आधुनिक उपकरण इन उन्नत प्रणालियों को स्थापित करने के लिए सोमवार को एयरपोर्ट परिसर में नए भवन का शिलान्यास किया गया। अधिकारियों के मुताबिक करीब चार महीने में भवन का निर्माण पूरा हो जाएगा। इसके बाद पुराने सिस्टम की जगह नई तकनीक से लैस नेविगेशन उपकरण लगाए जाएंगे। पायलटों को दिशा और दूरी की सटीक जानकारी विमानन अधिकारियों ने बताया कि डीवीओआर सिस्टम पायलट को विमान की सही दिशा की जानकारी देता है, जिससे वे ग्राउंड स्टेशन के आधार पर अपनी स्थिति तय करते हैं। वहीं एचपीडीएमई सिस्टम विमान और ग्राउंड स्टेशन के बीच की दूरी बताता है। अभी मौजूद सिस्टम की फ्रीक्वेंसी करीब 360 किलोमीटर तक है। नया सिस्टम इस रेंज को बेहतर तरीके से कवर करेगा और विमानों का ऑपरेशन और तेज व आसान बनेगा। यात्रियों और उड़ानों की संख्या लगातार बढ़ रही अमौसी एयरपोर्ट से इस समय रोजाना करीब 120 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन हो रहा है। यात्रियों की संख्या हर साल करीब 17 प्रतिशत और विमान सेवाओं में लगभग 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो रही है। नए टर्मिनल टी-3 के विस्तार के बाद यह संख्या और बढ़ने की उम्मीद है। अनुमान है कि अगले पांच साल में लखनऊ एयरपोर्ट पर विमानों की संख्या दोगुनी हो सकती है। अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार जरूरी था बदलाव अंतरराष्ट्रीय मानकों के तहत लखनऊ एयरपोर्ट पर डीवीओआर और एचपीडीएमई सिस्टम को बदलना जरूरी हो गया था। इसी को देखते हुए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने नेविगेशन सिस्टम बदलने का प्रस्ताव भेजा था, जिसे मंजूरी मिल गई। भूमिपूजन में वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद नए भवन के निर्माण के लिए भूमिपूजन लखनऊ एयरपोर्ट के मुख्य हवाई अड्डा अधिकारी (सीएओ) दर्शन सिंह ने किया। इस मौके पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के संयुक्त महाप्रबंधक (सीएनएस), सीएनएस प्रभारी एए अंसारी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 5:27 am

मैं अकेली हिंदू महिला 100 मुस्लिमों से लड़ रही हूं:महिला वकील बोली- उनकी नजर घर पर, पानी और सीवरेज लाइन बंद कर देते हैं

मेरा घर जिस जगह है, वहां केवल दो हिंदू परिवार रहते हैं। हमारे मकान की कीमत 1 करोड़ 50 लाख है, लेकिन वे चाहते हैं कि हम इसे केवल 80 लाख में बेच दें। ऐसा करने से मना किया तो इन्होंने मिलकर पूरे परिवार को ही परेशान करना शुरू कर दिया। ये कहते हुए भोपाल की एडवोकेट वीणा गौतम के चेहरे पर बेबसी और गुस्से के मिलेजुले भाव आते हैं। कुछ देर रूककर वह आगे कहती है, ‘घर के सामने मोटरसाइकिल पर 8 से 10 लड़के झुंड बनाकर खड़े रहते थे। बच्चों का खेलना मुश्किल हो गया । बेटी का घर की सीढ़ियां उतरना तक बंद हो गया। बची-खुची कमी पुलिस ने इनके पक्ष में खड़े होकर पूरी कर दी। वीणा सवाल पूछती है कि अपने अस्तित्व को बचाने के लिए झगड़ा करने के अलावा हमारे पास क्या रास्ता बचता था। दरअसल, वीणा ओल्ड सुभाष नगर की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहती है। 10-15 साल पहले उनके पड़ोसी हिंदू थे, लेकिन धीरे-धीरे हिंदू मकान बेचते गए और ज्यादातर मुस्लिम परिवार रहने लगे। इसकी वजह से वीणा और पड़ोसियों के बीच आए दिन विवाद होने लगे। वीणा का आरोप है कि जब ये विवाद थाने पहुंचा तो पुलिस ने पड़ोसियों से हुए झगड़े के दो काउंटर केस को आधार बनाकर उसे और पति संदीप गौतम को न केवल गुंडा लिस्ट में डाल दिया, बल्कि जिलाबदर करने की तैयारी भी कर ली। पेशे से वकील वीणा ने कोर्ट में खुद अपनी लड़ाई लड़ी और न सिर्फ इस कार्रवाई को खारिज कराया, बल्कि उन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मानहानि का केस भी दर्ज कराया। क्या है पूरा मामला पढ़िए रिपोर्ट वीणा बोलीं- 10-15 सालों में बदल गई कॉलोनी की तस्वीरवीणा बताती हैं, ‘मेरी शादी 2003 में हुई। मेरे ससुर एसपी गौतम ने 80 के दशक में ओल्ड सुभाष नगर की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में यह घर बनवाया था। तब यह इलाका शांत था और यहां ज्यादातर हिंदू परिवार के लोग ही रहते थे। घर के पीछे एक मस्जिद जरूर थी, लेकिन कॉलोनी के पक्के मकानों में हिंदू ही रहते थे। वह बताती हैं कि अगले 15-20 सालों में तस्वीर पूरी तरह बदल गई। एक-एक कर हिंदू परिवार अपने मकान बेचकर चले गए और आज यहां गिनती के सिर्फ दो हिंदू परिवार बचे हैं। समस्या की असली जड़ उनके घर के सामने की 10 से 15 हजार वर्गफीट की खुली जमीन बनी। जैसे-जैसे इलाके का समीकरण बदला, यह खाली जमीन बहुसंख्यक समुदाय के लिए अपने उपयोग का जरिया बन गई। खुली जमीन पर पार्क बनाया तो विरोध कियावीणा के मुताबिक वहां कारें खड़ी होने लगीं, बकरे बांधे जाने लगे। हमने आपत्ति की तो दुश्मनी शुरू हो गई। वीणा ने कॉलोनी के बचे-खुचे लोगों के साथ मिलकर घर के सामने की खुली जमीन पर एक पार्क विकसित कराया, ताकि बच्चों को खेलने की जगह मिल सके। जैसे ही पार्क में गेट लगाने की बारी आई, पड़ोसियों ने पुरजोर विरोध शुरू कर दिया। वे नहीं चाहते थे कि वह जमीन पार्क बने। वे उसे एक खुले मैदान की तरह इस्तेमाल करना चाहते थे, जहां उनकी बकरियां चर सकें। वीणा के मुताबिक वह चाहते थे कि वहां गाड़ियां खड़ी हों और जब मन चाहे, धार्मिक या सामाजिक कार्यक्रम किए जा सकें। इस विकास के रास्ते में वीणा गौतम सबसे बड़ी बाधा थीं, और यहीं से उन्हें घर बेचकर चले जाने के लिए दबाव बनाने का सिलसिला शुरू हुआ। लॉक डाउन में बेहद परेशान किया ताकि घर छोड़ देवीणा के मुताबिक दबाव बनाने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए गए। घर के सामने दिनभर 8-10 लड़कों का झुंड खड़ा रहता। वे सिगरेट पीते, फब्तियां कसते और माहौल को इतना तनावपूर्ण बना देते कि घर की महिलाओं और बच्चों का बाहर निकलना दूभर हो गया। वीणा की बेटी ने डर के मारे घर की सीढ़ियों से नीचे उतरना ही बंद कर दिया। वीणा बताती हैं, ‘जब हम सब लॉकडाउन में अपने घरों में बंद थे, तब वे लोग सड़क पर कुर्सियां डालकर बैठते थे। उनके यहां लोगों का आना-जाना लगा रहता, ठहाके गूंजते। सोशल डिस्टेंसिंग का कोई पालन नहीं होता था। हमें यहां से भगाने के लिए हालात इतने बिगाड़ दिए गए कि हमारे घर के सामने आते ही कचरे वाली गाड़ी का माइक बंद कर दिया जाता था। मुझे बच्चों को गैलरी में खड़ा करना पड़ता था कि देखो, गाड़ी आई या नहीं। सीवरेज लाइन बंद की, पानी आने नहीं दियाजब इन सब से भी बात नहीं बनी, तो घर के दूसरी ओर रहने वाले मुस्लिम परिवार ने उनकी सीवेज लाइन बंद कर दी। घर के बाथरूमों में गंदा पानी उलटा भरने लगा। गंदगी कमरों तक आ गई, पूरे घर में बदबू फैल गई। उन्हें रोज स्वीपर बुलाकर सफाई करानी पड़ती। हद तो तब हो गई जब कॉलोनी में नर्मदा जल की पाइपलाइन बिछाई गई, तो उनके घर की ओर आने वाली मेन लाइन ही नहीं डालने दी गई। वीणा ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पुलिस ने परिवार के खिलाफ ही मामला दर्ज कियापड़ोसियों से विवाद जब थाने पहुंचा, तो पुलिस ने वीणा और उनके परिवार को ही अपराधी बना दिया। ऐशबाग पुलिस ने वीणा गौतम का नाम धारा 110 की गुंडा सूची में शामिल करने के लिए एसडीएम कोर्ट में एक रिपोर्ट पेश की। उस रिपोर्ट में लिखा था- “अभिरुचि परिसर, मकान नंबर 65 निवासी वीणा गौतम पत्नी संदीप गौतम आदतन अपराधी है, जिसके विरुद्ध थाना ऐशबाग व अन्य थानों में 3 अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपी की गाली-गलौज करने, मारपीट करने, धमकी देने आदि की प्रवृत्ति इतनी अधिक बढ़ गई है कि यदि आरोपी को बॉन्ड ओवर नहीं कराया गया तो उसके द्वारा विवाद करने की पूर्ण संभावना है। इससे क्षेत्र में शांतिभंग होने की भी संभावना है। अतएव अनावेदिका को अधिक से अधिक धनराशि के जमानत मुचलके पर बॉण्ड ओवर करने की कृपा करें। जिससे शांति पूर्वक चुनाव सम्पन्न हो सके और नगर की शांति व्यवस्था बनी रहे। पुलिस ने घोषित किया आदतन अपराधी जब वीणा को यह नोटिस मिला तो वह चौंक गईं। उन्होंने पुलिस का प्रतिवेदन देखा तो पता चला कि उनके 'गुंडा' होने का आधार तीन केस थे। इनमें से दो केस वही थे जो पड़ोसियों से हुए विवाद के बाद दर्ज हुए थे। वीणा बताती हैं, 'जब पड़ोसियों ने हमसे लड़ाई की, तो मैंने थाने पहुंचकर उनके खिलाफ प्रकरण (007/20) दर्ज कराया था। मेरे घर आने के बाद पुलिस ने उनकी ओर से भी एक काउंटर केस (008/20) दर्ज कर लिया। इसी तरह दूसरा प्रकरण भी एक काउंटर केस ही था। तीसरा मामला एक मामूली कार दुर्घटना का था। इन्हीं तीन केसों के आधार पर पुलिस ने मुझे आदतन अपराधी घोषित कर दिया था। कोर्ट में लड़ी खुद के सम्मान की लड़ाईएक वकील होने के नाते वीणा कानून की बारीकियों को समझती थीं। उन्होंने इस झूठी कार्रवाई के खिलाफ लड़ने का फैसला किया। उन्होंने आरटीआई लगाकर शहर के सभी थानों से अपने खिलाफ दर्ज प्रकरणों की जानकारी मांगी। हर थाने से जवाब आया कि उनके खिलाफ कोई प्रकरण दर्ज नहीं है। यह लड़ाई आसान नहीं थी। वह बताती हैं, 'मैं पेशी पर सुबह 11 बजे पहुंच जाती थी, तब बाबू बताते थे, साहब आए नहीं हैं। मैं घंटों इंतजार करती। कई बार दोपहर बीत जाती, तब पेशी होती। इधर पुलिस वाले ठीक मौके पर वर्दी में पहुंचते, शायद दबाव बनाने के लिए, लेकिन मैंने अपना पक्ष रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने एसडीएम कोर्ट में सारे सबूत पेश किए। वीणा ने बताया कि थाना प्रभारी ऐशबाग द्वारा झूठा और दुर्भावना से ग्रसित होकर यह इस्तगासा प्रस्तुत किया गया है। जब एसडीएम ने पुलिस से उनके गुंडा होने के सबूत मांगे, तो तत्कालीन थाना प्रभारी अजय नायर और एसआई गौरव पांडे उन तीन एफआईआर के अलावा कुछ भी पेश नहीं कर सके। आखिरकार एसडीएम कोर्ट ने पुलिस का इस्तगासा खारिज कर दिया। पुलिस वालों के खिलाफ दायर किया मानहानि का मुकदमाएसडीएम कोर्ट में यह तो साबित हो गया था कि पुलिस की कार्रवाई गलत थी, लेकिन वीणा यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने कहा, “पुलिस ने मुझे फंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।” उन्होंने साथी वकीलों से सलाह की और अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा को हुए नुकसान के लिए कोर्ट में मानहानि का केस दायर कर दिया। कोर्ट में उन्होंने बताया कि उनका परिवार हमेशा से प्रतिष्ठित रहा है और दो दशक से ज्यादा की वकालत में उन्होंने समाज में इज्जत कमाई है, लेकिन पुलिस की इस झूठी कार्रवाई ने उन्हें और उनके परिवार को बदनाम कर दिया। उन्होंने तथ्यों के साथ बताया कि कैसे गुंडा लिस्ट में नाम डालने की खबर फैलने के बाद उनके पास केस आने कम हो गए और उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची। लंबी सुनवाई के बाद कोर्ट ने उनके पक्ष को सही पाया और ऐशबाग के तत्कालीन थाना प्रभारी अजय नायर और एसआई गौरव पांडे पर 2 लाख रुपए का हर्जाना लगाया।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 5:26 am

इन्फ्लुएंसर जकाती बोले- गलती लोगों को लगती है, मुझे नहीं:भोपाल में विवादित वीडियो पर कहा- मेरा कंटेंट ही ऐसा, FIR के लिए हेटर्स जिम्मेदार

उत्तर प्रदेश के मेरठ के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शादाब जकाती अपने कंटेंट को लेकर लगातार विवादों में हैं। उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। इसी बीच वे सोमवार को भोपाल पहुंचे। जहां उन्होंने अपने विवादित वीडियो को लेकर सवालों के जवाब दिए। शादाब ने कहा- लोगों की राय अपनी जगह है। मेरा नजरिया अलग है। लोगों को लगता है कि मुझसे गलती हुई है लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता है। जिस वीडियो को लेकर विवाद खड़ा हुआ है, वह मेरे लिए निजी था। वो मेरी खुद की बेटी थी। मेरा खुद का मामला था। मेरा कंटेंट ही ऐसा होता है। शादाब ने कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिएक्शन अहम होते हैं। अगर हम पंच नहीं मारेंगे, अगर हम रिएक्शन नहीं देंगे, तो वीडियो कौन देखेगा? सोशल मीडिया पर रिएक्शन आते हैं, यही सिस्टम है। शादाब ने यह भी कहा कि लोग अक्सर कैमरे के सामने दिखाई देने वाली चीजों को पूरी तरह सच मान लेते हैं। ये सब चीजें अमूमन घरों में भी होती हैं। हंसी-मजाक चलता रहता है, लेकिन जब वही चीज कैमरे के सामने आती है तो बात बढ़ जाती है। शादाब जकाती से दैनिक भास्कर ने विवादित कंटेंट समेत कई मुद्दों पर बात की। पढ़िए, उनके जवाब... 10 वाला बिस्कुट से फेमस हुए शादाब जकातीशादाब उत्तर प्रदेश के मेरठ के इंचौली क्षेत्र के रहने वाले हैं। क्रिकेट के शौकीन हैं। सऊदी अरब में बतौर ड्राइवर काम कर चुके हैं। वहीं से वीडियो बनाने की शुरुआत की थी। शादाब का एक वीडियो '10 वाला बिस्कुट का पैकेट कितने का है जी...' हिट हो चुका है। इसे करोड़ों लोग देख चुके हैं। रैप सिंगर बादशाह, क्रिकेटर रिंकू सिंह और कुलदीप यादव समेत कई सेलिब्रिटीज इस वीडियो को कॉपी कर चुके हैं। जकाती से जुड़ा विवाद भी जानिए शादाब जकाती के जिस वीडियो को लेकर विवाद हुआ था, उसे उन्होंने अपनी बेटी के साथ बनाया था। वीडियो में वे एक बच्ची और दो महिलाओं के साथ दिखाई दिए थे। इसमें शादाब, एक किराने की दुकान पर बैठे हैं। बच्ची सामान लेने आती है। जकाती पैसे मांगते हैं तो वह कहती है कि पैसे मम्मी आकर देगी। वह बच्ची से अभद्र कमेंट करते हैं। फिर वह उसकी मां पर कमेंट करते हैं। कहते हैं कि जब यह इतनी खूबसूरत है तो इसकी मम्मी कितनी खूबसूरत होगी। इसके बाद वह उस बच्ची के घर पहुंचते हैं। आवाज देने पर घर का दरवाजा एक महिला खोलती है। महिला से शादाब कहते हैं कि तुम्हारी बच्ची सामान लेकर आई थी। अब तुम पैसे क्या दोगी? एक KISS ही दे दो। इसी बीच नाबालिग घर के अंदर से एक महिला के साथ बाहर आती है। जकाती से कहती है कि अंकल मेरी मम्मी ये हैं, जो मेरे साथ हैं। इसके बाद जकाती पैसे मांगने लगते हैं। इस वीडियो के खिलाफ भाजपा नेता राहुल ठाकुर की शिकायत पर FIR हो चुकी है। 27 नवंबर को पुलिस ने शादाब को गिरफ्तार किया था। जमानत मिलने पर शादाब ने लोगों के समर्थन का आभार जताते हुए कहा था कि मैंने कुछ गलत नहीं किया है। चूंकि, लोगों ने एक वीडियो पर नाराजगी जताई है, इसलिए वीडियो डिलीट कर दिया है। पढ़िए, सवालों पर जकाती के जवाब... FIR पर बोले- हेटर्स तो हर किसी के होते हैंहालिया विवादों और सोशल मीडिया पर हो रही तीखी आलोचनाओं पर शादाब जकाती ने कहा- इस तरह की बातें किसी एक इंसान तक सीमित नहीं होती हैं। सोशल मीडिया पर सक्रिय हर व्यक्ति को इसका सामना करना पड़ता है। हेटर्स तो सभी के होते हैं। कोई ऐसा इंसान नहीं है, जिसके हेटर्स न हों। घरों में भी होते हैं और बाहर भी होते हैं। हमारे आसपास भी ऐसे लोग रहते हैं, जो हर बात में कमी निकालते हैं। उन्होंने कहा- मैं हेटर्स की बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देता। उनके लिए मैं बस यही कहना चाहूंगा कि आप अपना काम कीजिए और हमें भी हमारा काम करने दीजिए। हम अपना काम करते रहेंगे। हर किसी को अपनी जिंदगी जीने का हक है। कानून का सम्मान करता हूंअपने ऊपर दर्ज FIR को लेकर शादाब जकाती ने कहा- मैं हिंदुस्तान के कानून का सम्मान करता हूं। इस देश का कानून सबके लिए है। हम भी इसी देश के बाशिंदे हैं। हमें भी अपनी बात रखने का हक है। मैंने अपनी तरफ से पूरा जवाब पेश कर दिया है। काम ऐसा हो कि दिल पर बोझ न होशादाब जकाती से पूछा गया कि अगर उन्हें वक्त को पीछे ले जाने का मौका मिले, तो क्या वे अपने काम या कंटेंट में कुछ बदलाव करना चाहेंगे। जवाब में उन्होंने कहा- अगर वक्त पीछे चला जाए तो मैं यही कहूंगा कि साफ-सुथरी वीडियो बनाइए। जो अल्लाह ने आपको टैलेंट दिया है, उसी में ईमानदारी से काम कीजिए। उन्होंने कहा कि इंसान को अपने हुनर पर भरोसा रखना चाहिए। हर इंसान को जो काबिलियत मिली है, वही उसकी पहचान है। उसी रास्ते पर चलना चाहिए और उसी में मेहनत करनी चाहिए। शादाब ने यह भी कहा कि काम ऐसा होना चाहिए, जिसे लेकर दिल में कोई बोझ न रहे। काम ऐसा होना चाहिए कि इंसान खुद भी उससे संतुष्ट रहे। ईमानदारी से किया गया काम ही आखिर में काम आता है। 50 प्रतिशत कमाई गरीबों के लिए इन्फ्लुएंसर बनने के सफर पर शादाब ने कहा- मैं 8-9 साल से मेहनत कर रहा हूं। हम मैसेज देने वाले वीडियो बनाते हैं, ताकि लोगों का भला हो। जो भी अर्निंग होती है, उसका 50% हम भलाई के कामों में लगाते हैं। हमारी टीम लगी हुई है। जो बेवा औरतें हैं, जिनके पास कमाने वाला कोई नहीं, उनकी देखरेख करते हैं। मस्जिदों के इमाम की सैलरी बहुत कम होती है, उनका भी ध्यान रखा जाता है। शादाब बोले- मैं यही मैसेज देना चाहता हूं कि इनका भी हक है। लोग हाल-बवाल में बहुत खर्च कर देते हैं, लेकिन गरीबों के लिए कोई आगे नहीं आता। सर्दी में लोग ठिठुरते हैं, कोई कंबल नहीं बांटता, कोई गर्म कपड़े नहीं देता। गरीब आदमी का भी हक है, लेकिन उस पर कोई बात नहीं करता। भोपाल सुकून का शहर, दिल को छू गयाशादाब ने कहा- मैं पहली बार भोपाल आया हूं। भोपाल बहुत अच्छा और खूबसूरत शहर है। मैं इसे सुकून का शहर कहूंगा। यहां लोगों ने जो इज्जत दी, वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है। जहां भी गया, छोटे मियां-बड़े मियां, सबने बहुत अच्छी मेजबानी की। लोग बहुत प्यार कर रहे हैं। भोपाल में सबसे अच्छा मस्जिद में लगा। एशिया की सबसे बड़ी मस्जिद है। मस्जिद के अंदर बहुत सुकून है। मस्जिद कमेटी के लोग मिले, उन्होंने बहुत इज्जत दी। इससे पता चलता है कि मस्जिद की शान और शौकत कितनी बड़ी है। कॉमेडी ही करता हूं, फिल्म भी कर रहा हूंसेलिब्रिटी मुलाकातों और फिल्मों को लेकर शादाब ने कहा कि सभी से मुलाकात अच्छी रहती है। बॉलीवुड में भी फिल्म कर रहा हूं। मैं हमेशा कॉमेडी करता हूं ताकि लोगों को हंसा सकूं। जॉनी लीवर साहब के साथ ही फिल्म कर रहा हूं। यह खबर भी पढ़ें... शादाब ने शराबी बनकर बेटी के साथ VIDEO बनाया मेरठ के सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर शादाब जकाती की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। वो एक बार फिर अपनी नाबालिग बेटी के साथ वीडियो बनाकर बुरे फंस गए। वीडियो में शादाब जकाती बेटी के साथ कव्वाली गाते नजर आ रहे हैं। 'दो घूंट पिला दे साकिया...' पर शराबियों की तरह एक्टिंग और डांस कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 5:25 am

ट्रेनों की पेंट्रीकार से 27 गत्ते अनधिकृत पानी बोतलें बरामद:पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की कार्रवाई, बिना टिकट यात्रियों से 18,580 रुपये वसूले

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में सोमवार देर शाम को ट्रेनों की पेंट्रीकार में अनधिकृत सामग्री के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आशुतोष गुप्ता के नेतृत्व में की गई। जनसंपर्क अधिकारी महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जांच के दौरान गाड़ी संख्या 20103 दादर–गोरखपुर एक्सप्रेस की पेंट्रीकार से 13 गत्ते अनधिकृत पानी की बोतलें बरामद की गईं। वहीं, गाड़ी संख्या 15707 अमृतसर–कटिहार एक्सप्रेस की पेंट्रीकार से 14 गत्ते पानी की बोतलें जब्त की गईं। बिना टिकट यात्रियों पर भी कार्रवाई वही जांच अभियान के दौरान बिना टिकट यात्रा कर रहे 14 यात्रियों को पकड़ा गया, जिनसे कुल 18,580 रुपये का जुर्माना वसूला गया। रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ट्रेनों में अवैध सामग्री और अनियमितताओं के खिलाफ आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 5:22 am

सीएम के बुर्का हटाने पर देवबंदी उलेमा गोरा का बयान:सहारनपुर में बोले–ये एक महिला नहीं, पूरे देश की बेटियों का अपमान, महिलाओं की इज्जत पर कोई समझौता नहीं

बिहार सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम में बुर्का पहनी एक महिला के चेहरे से नकाब हटाए जाने की घटना पर विवाद खड़ा हो गया है। सहारनपुर में जमीयत दावातुल मुस्लिमीन के संरक्षक और मशहूर देवबंदी उलेमा मौलाना कारी इसहाक गोरा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस घटना को “बेहद शर्मनाक, निंदनीय और महिला सम्मान पर सीधा हमला” बताया है। मौलाना कारी इसहाक गोरा ने कहा कि यह मामला किसी एक महिला तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पूरे देश की महिलाओं की इज्जत, निजता और आत्मसम्मान का सवाल है। उन्होंने कहा कि किसी महिला के पहनावे में जबरदस्ती दख़ल देना, वह भी सार्वजनिक मंच से, न तो इंसानियत के उसूलों के मुताबिक है और न ही लोकतंत्र की मर्यादाओं के अनुरूप। मौलाना ने कहा कि महिला का लिबास उसकी निजी पसंद और संवैधानिक अधिकार है। “नकाब हो, बुर्का हो, साड़ी हो या कोई और पहनावा, किसी को यह हक नहीं कि वो महिला की मर्जी के बिना उसकी निजता को छुए या भंग करे।” उन्होंने कहा कि जब ऐसा व्यवहार सत्ता में बैठे व्यक्ति की ओर से होता है, तो मामला और भी गंभीर हो जाता है। उन्होंने इस घटना को महिला-विरोधी मानसिकता का खुला प्रदर्शन बताते हुए सवाल उठाया कि अगर एक मुख्यमंत्री सार्वजनिक मंच से किसी महिला की मर्यादा को ठेस पहुंचा सकता है, तो आम महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान की गारंटी कौन देगा? मौलाना के मुताबिक, इस तरह की घटनाएं समाज में गलत और खतरनाक संदेश देती हैं। कारी इसहाक गोरा ने कहा कि इस्लाम महिला की इज्जत, उसकी सहमति और उसकी गरिमा की सख्त हिफाजत करता है, और भारत का संविधान भी हर महिला को सम्मान के साथ जीने का अधिकार देता है। ऐसे में यह घटना न सिर्फ़ नैतिक रूप से ग़लत है, बल्कि संवैधानिक भावना के भी खिलाफ है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधे हस्तक्षेप की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को इस घटना पर संज्ञान लेना चाहिए और देश के नेताओं को सख़्त संदेश देना चाहिए कि सत्ता में रहकर महिलाओं के साथ कैसा व्यवहार किया जाना चाहिए। उनका कहना है कि अगर शीर्ष नेतृत्व ऐसे मामलों पर चुप रहता है, तो समाज में ग़लत उदाहरण क़ायम होते हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को केवल सफ़ाई देने से काम नहीं चलेगा, बल्कि उन्हें पूरे देश की महिलाओं से और विशेष रूप से संबंधित महिला से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। “यह माफी किसी राजनीतिक दबाव में नहीं, बल्कि नैतिक जिम्मेदारी और इंसानी संवेदना के साथ होनी चाहिए। कारी इसहाक गोरा ने कहा कि महिलाओं की इज्जत पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता। समाज हो, सत्ता हो या राजनीति तीनों को यह बात समझनी होगी कि महिला सम्मान कोई विकल्प नहीं, बल्कि एक अनिवार्य और बुनियादी मूल्य है।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 5:18 am

व​न विभाग और पीडब्ल्यूडी के बीच सहमति:एक साल में वन विभाग को जमीन नहीं दे पाया प्रशासन, 3 साल से अटका सिक्स लेन

बीछवाल से म्यूजियम सर्किल तक 11 किमी रोड को सिक्स लेन के बीच में वन विभाग के करीब 90 से ज्यादा पेड़ और 70 से ज्यादा बिजली के खंभे आड़े आ रहे हैं। वन विभाग ने पेड़ काटने के बदले जमीन मांगी। व​न विभाग और पीडब्ल्यूडी के बीच सहमति भी बनी। कलेक्टर ने जगह देने के लिए भी कहा मगर अब तक ना तो जगह तय हो पाई ना खंभे और पेड़ हटे। इसी वजह से 3 साल से सिक्स लेन का काम अटका हुआ है। दरअसल पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने बीछवाल से म्यूजियक सर्किल के तक 11 किमी के लिए 33 करोड़ रुपए मंजूर किए थे। पूर्ववर्ती सरकार ने काम शुरू कराकर 3 करोड़ रुपए भी दिए थे। मगर उसके बाद पहले आर्मी एरिया की एक पाइप लाइन बीच में आई। 6 से 10 महीने तक वो मामला अटका रहा। जैसे-जैसे आर्मी ने उसका निस्तारण किया तो सिक्स के लिए सड़क के बीच 70 से ज्यादा बिजली के खंभे आ गए। पीडब्ल्यूडी और बीकेसीईएल के बीच उनको हटाने को लेकर राशि को लेकर फैसला नहीं हो पाया। सिक्स लेन करने के लिए बीच में 90 के करीब पेड़ भी आ गए। उन पेड़ों काे काटे बिना सिक्स लेन बन नहीं सकती। पेड़ काटने के लिए वन विभाग ने तब तक के लिए मना कर दिया जब तक इसके बदले उन्हें अन्यत्र जमीन ना मिल जाए। जमीन पीडब्ल्यूडी के पास है नहीं। पीडब्ल्यूडी ने कलेक्टर को पत्र लिखकर जगह देने के लिए कहा। एक साल बीत गया मगर ​वन विभाग को जमीन नहीं मिली और काम वहीं का वहीं अटका है। जो 3 किमी सड़क बनाई भी वो भी जब सिक्स लेन बनेगी टूट जाएगी। म्यूजियम से हल्दीराम रोड वाला नाला भी बाकी कहने को हल्दीराम प्याऊ से म्यूजियम सर्किल तक सिक्स लेन बन गई मगर हैरानी की बात ये है कि मूल डीपीआर के हिसाब से अब तक यहां काम अधूरा है। हैरानी की बात ये है कि बीडीए ने भी इस काम को भुला दिया। भास्कर ने कुछ महीने पहले ग्राउंड रिपोर्ट तैयार की थी तब बीडीए कमिश्नर ने फाइल मंगाई भी थी मगर उसके बाद फाइल फिर ठंडे बस्ते में डाल दी गई। यहां पानी निकासी के लिए नाला निर्माण होना था। डिवाइडर पर साइंस और मैथ्स के मॉडल, रेलिंग लगाने का भी प्रावधान था जो पूरी रोड पर कहीं नहीं दिख रहा। हालांकि खबर है कि ठेकेदार का कुछ भुगतान बाकी है मगर बीडीए को इसका निर्णय तो करना चाहिए। या तो ठेकेदार से काम पूरा कराए या नया टेंडर करे। सड़क को बीच में क्यों छोड़ दिया। छोटे-छोटे पॉकेट में काम करने से ठेकेदार को होगा नुकसान प्रशासन और आमजनों का तर्क है कि जहां पेड़ और खंभे हैं उतनी जगह छोड़कर पीडब्ल्यूडी काम करा सकता है मगर सवाल ठेकेदार का है। ठेकेदार बार-बार छोटे-छोटे पॉकेट लिए पूरी मशीनरी और सामान लाए तो उसे आर्थिक नुकसान हाेगा। इसलिए ठेकेदार ये काम कर नहीं रहा। ठेकेदार का कहना है कि एक बार सारी रोड क्लीयर मिलने के बाद एक साथ ही काम करेंगे। इसी वजह से म्यूजियम सर्किल से श्रीगंगानगर चौराहे तक का भी काम अटका हुआ है। इस लेन को बनाने में दीनदयाल सर्किल पर नगर निगम का कन्वेंशन सेंटर को भी तोड़ा जा सकता है। मैं तो मांग ही कर सकता हूं। प्रशासन से जमीन मांगी है जो वन विभाग को दी जा सके। उसके बाद पेड़ कटेंगे, खंभे हटेंगे। तब पूरी होगी रोड। दीनदयाल सर्किल के आसपास काम कराना शुरू कर देंगे।-ओ.पी.मंडार, एसई, पीडब्ल्यूडी

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 5:16 am

सेना की जमीनों पर एमपी में सबसे ज्यादा अतिक्रमण:1733 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा, यूपी देश में दूसरे नंबर पर

मध्य प्रदेश में रक्षा मंत्रालय की जमीन सबसे ज्यादा अतिक्रमण की चपेट में है। पूरे देश में जितनी भी डिफेंस लैंड अतिक्रमण की जद में है, उसमें सबसे बड़ा हिस्सा अकेले मध्य प्रदेश का है। एमपी में 1,733.21 एकड़ रक्षा भूमि पर अवैध कब्जा है, जो देश के अन्य राज्यों में सबसे ज्यादा है। इस सूची में उत्तर प्रदेश 1,639.33 एकड़ के साथ दूसरे नंबर पर है। ये जानकारी केंद्र सरकार ने लोकसभा में दिए जवाब में दी है। 11 हजार एकड़ से ज्यादा डिफेंस लैंड पर कब्जा रक्षा मंत्रालय के अनुसार, देशभर में कुल 11,152.15 एकड़ रक्षा भूमि अतिक्रमण के अधीन है। यह जमीन सेना, वायुसेना और अन्य सशस्त्र बलों के अधीन आती है। इस पूरे आंकड़े में मध्य प्रदेश अकेले करीब 16% हिस्से के साथ पहले नंबर पर है। अतिरिक्त डिफेंस लैंड में एमपी पीछेजहां अतिक्रमण के मामले में मध्य प्रदेश पहले नंबर पर है, वहीं अतिरिक्त (सरप्लस) रक्षा भूमि के मामले में मध्यप्रदेश की स्थिति अपेक्षाकृत पीछे है। मध्य प्रदेश में 566.44 एकड़ रक्षा भूमि ऐसी है जिसे सशस्त्र बलों की मौजूदा जरूरत से अधिक बताया गया है। सरप्लस डिफेंस लैंड वाले टॉप-10 में भी एमपी नहीं 13 एकड़ डिफेंस लैंड अदालतों में उलझी सिर्फ अतिक्रमण ही नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश की 112.95 एकड़ रक्षा भूमि कानूनी विवादों में भी फंसी हुई है। देशभर में कुल 8,113.04 एकड़ रक्षा भूमि अलग-अलग अदालतों में मुकदमों के कारण अटकी हुई है, जिससे उसका उपयोग न सैन्य उद्देश्यों के लिए हो पा रहा है और न ही किसी दूसरे सरकारी प्रोजेक्ट के लिए इन जमीनों का उपयोग हो पा रहा है। डिजिटलीकरण के बावजूद क्यों बढ़ा अतिक्रमण? सरकार ने संसद को बताया कि रक्षा भूमि के रिकॉर्ड का डिजिटलीकरण और जियो-टैगिंग पूरी की जा चुकी है, लेकिन सुरक्षा कारणों से यह डेटा सार्वजनिक नहीं किया जा सकता। विशेषज्ञों का मानना है कि स्थानीय स्तर पर कमजोर निगरानी, वर्षों पुराने कब्जे और लंबी कानूनी प्रक्रियाएं अतिक्रमण हटाने में सबसे बड़ी बाधा बन रही हैं। इन कामों में उपयोग होती है डिफेंस लैंड डिफेंस लैंड का उपयोग सेना, वायुसेना, नौसेना, प्रशिक्षण क्षेत्र, गोदाम, कैंटोनमेंट आदि के लिए होता है। डिफेंस लैंड के रिकॉर्ड डिफेंस एस्टेट्स ऑर्गेनाइजेशन (DEO) और कैंटोनमेंट बोर्ड के पास होते हैं। लेकिन, ये रिकॉर्ड आंतरिक, सीमित उपयोग के लिए होते हैं। और ये रिकॉर्ड सार्वजनिक वेबसाइटों पर अपलोड नहीं किए जाते। पचमढ़ी में सेना की जमीन पर बना रहे थे सीएम राइज स्कूल नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी में प्रस्तावित सीएम राइज स्कूल का भवन निर्माण पिछले दो साल से अटका हुआ है। वजह है, जिस जमीन पर स्कूल बनाया जाना है, वह रक्षा मंत्रालय की भूमि है और उसकी लीज वर्ष 1985 में ही समाप्त हो चुकी है। इसके बावजूद जमीन का उपयोग लंबे समय से शैक्षणिक उद्देश्य के लिए हो रहा है, लेकिन नए निर्माण को अब तक कानूनी मंजूरी नहीं मिल पाई है। क्या है पूरा मामला पचमढ़ी स्थित खसरा नंबर 119, रकबा 22.26 एकड़ भूमि रक्षा मंत्रालय के अधीन है। यह जमीन साल 1955 में CLAR 1937 के तहत 30 साल की लीज पर दी गई थी। इसकी लीज 08 जून 1985 को समाप्त हो गई। लीज समाप्त होने के बाद भी यहां सरकारी स्कूल संचालित होता रहा। साल 2006–07 में जिला प्रशासन ने लीज बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा, जो अब तक रक्षा संपदा निदेशालय के स्तर पर लंबित है। सीएम राइज स्कूल का काम अटकने की वजह साल 2022–23 में पचमढ़ी को सीएम राइज स्कूल के लिए चुना गया। भवन निर्माण के लिए जिला शिक्षा अधिकारी और लोक निर्माण विभाग ने प्रक्रिया शुरू की। इसी दौरान रक्षा संपदा अधिकारी, जबलपुर ने स्पष्ट किया कि भूमि अब भी रक्षा भूमि है, लीज नवीनीकरण स्वीकृत नहीं है, इसलिए निर्माण से पहले रक्षा मंत्रालय की अनुमति अनिवार्य है। ग्वालियर में 21 एकड़ जमीन पर अवैध बसाहट ग्वालियर के मुरार कैंटोनमेंट (छावनी क्षेत्र) से सिविल आबादी वाला एरिया अलग होने में प्रशासन और सेना के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। सबसे बड़ा पेंच सेना की जमीन (ए-1 लैंड) यानी कि सैन्य अधिपत्य और सैन्य कार्य की जमीन होती है। कैंटोनमेंट एरिया के लाल टिपारा, महेशपुरा, सुतारपुरा आदि इसी जमीन पर बसे हुए हैं। 7 वार्ड में 55 हजार से ज्यादा आबादी मुरार कैंटोनमेंट एरिया में सिविल आबादी करीब 55 हजार से ज्यादा है, ये लोग कैंटोनमेंट के 7 वार्ड एरिया में रहते हैं। सैन्य छावनी के इन वार्डों में रहने वाले लोगों के लिए बुनियादी सुविधाएं जुटाने पर सेना को काफी फंड खर्च करना पड़ता है। कैंटोनमेंट एरिया खत्म करने के पीछे एक प्लानिंग ये भी है कि सेना के बजट से ये अतिरिक्त खर्च हटाए जा सकें और सेना सिर्फ अपने काम व अपनी जमीन पर फोकस रखे। वहीं नगर निगम शुरुआत से इन वार्डों के खर्च को देखते इनके विलय से हाथ खींच रहा है। शुरुआत में नगर निगम ने शर्त भी रखी थी कि 7 वार्डों की आबादी का विलय तभी हो सकेगा, जबकि कैंटोनमेंट में खाली जमीन भी उन्हें मिले। एमपी में छावनी परिषद यानी कैंटोनमेंट बोर्ड

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 5:15 am

खरीद केंद्रों पर गड़बड़ियां उजागर करने का मामला:राववाला खरीद केंद्र पर किसान से 40 क्विंटल खरीद के बदले दो बोरी मूंगफली एक्स्ट्रा मांगने का वीडियों वायरल, मुख्य व्यवस्थापक एपीओ

एमएसपी पर मूंगफली की खरीद को लेकर खरीद केंद्रों पर गड़बड़ियां उजागर होने लगी हैं। ताजा मामला बज्जू केवीएसएस के राववाला खरीद केंद्र का है, जहां किसान से दो बोरी मूंगफली एक्स्ट्रा देने मांग की गई। अधिकारियों के समक्ष रोते हुए अपनी पीड़ा उजागर करते किसान का वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद केवीएसएस के मुख्य व्यवस्थापक को एपीओ कर दिया गया। जिले में करीब 42 केंद्रों पर इन दिनों एमएसपी पर मूंगफली की खरीद चल रही है। नए खरीद केंद्रों को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा है। इस बीच किसान भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए मुख्य व्यवस्थापकों की शिकायतें करने लगे हैं। राववाला खरीद केंद्र पर पिछले दिनों मूंगफली तुलाई के दौरान एक किसान से 40 क्विंटल मूंगफली की खरीद पर दो बोरी एक्स्ट्रा देने की मांग की गई थी। इसे लेकर वहां विवाद बढ़ गया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों को किसान रोते हुए अपनी पीड़ा बताने लगा। इस दौरान किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उसके बाद सहकारिता विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए मुख्य व्यवस्थापक सांवरिया लाल पालीवाल को एपीओ कर उनके स्थान पर गजेंद्र बिश्नोई को लगाया है। हालांकि आदेश में प्रशासनिक कारणों से एपीओ करना बताया गया है। भास्कर इनसाइट- राजफेड ने केवल किसान के बयान लिए, जांच ही अधूरी बज्जू केवीएसएस में भ्रष्टाचार की जांच के लिए सहकारिता मंत्री को लिखा पत्र जल उपभोगता संगम प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार खीचड़ ने सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक को पत्र लिखकर मुख्य व्यवस्थापक पर पार्टनरशिप में ठेकेदारी करने का आरोप भी लगाते हुए केवीएसएस में भ्रष्टाचार की जांच की मांग की है। खीचड़ ने बताया कि जिले के उच्चाधिकारियों की मेहरबानी के कारण मुख्य व्यवस्थापक पिछले पांच-छह साल से बज्जू में ही जमे हुए थे। पूर्व में भी काफी अनियमितताएं हो चुकी हैं। सहकारिता विभाग के अधिकारी मामले को दबाए बैठे हैं। ठेकेदार ने बोला मूंगफली में नमी ज्यादा है दो बोरी एक्स्ट्रा दो रणजीतपुरा निवासी श्री चंद्र गोदारा ने बताया कि ठेकेदार नामी ज्यादा बताकर दो बोरी एक्स्ट्रा मांग रहा था। मैंने विरोध किया, क्योंकि मूंगफली यदि सूख जाती तो दो बोरी हमें वापस कैसे मिलती है? इसकी शिकायत मुख्य व्यवस्थापक से की। मंडी में हंगामा होते देखा उन्होंने दूसरी मशीन मंगवा ली उसमें मूंगफली की नामी सही आई। राववाला खरीद केंद्र पर गड़बड़ी के मामले की जांच राजफैड के क्षेत्रीय अधिकारी शिशुपाल सिंह को सौंपी गई थी, लेकिन उन्होंने जांच ही पूरी नहीं की। केवल किसान के बयान दर्ज कर इतिश्री कर ली। जांच रिपोर्ट में किसान के हवाले से लिखा गया है कि उसकी मूंगफली पड़ी-पड़ी सूख गई। आधी अधूरी जांच कर रिपोर्ट अतिरिक्त रजिस्ट्रार को सौंप दी। अतिरिक्त रजिस्ट्रार राजेश टाक ने अब दोबारा जांच कर नतीजे सहित रिपोर्ट पेश करने के आदेश राजफैड के क्षेत्रीय अधिकारी को दिए हैं। राववाला खरीद केंद्र के मामले की जांच राजफेड के क्षेत्रीय अधिकारी को दी थी, लेकिन जांच रिपोर्ट अधूरी मिली है। उन्हें विस्तृत जांच करने के आदेश दो बारा दिए गए हैं। -राजेश टाक, अतिरिक्त रजिस्ट्रार, सहकारिता विभाग

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 5:11 am

पाकिस्तानी बहू को संविधान के अनुच्छेद-226 से न्याय की उम्मीद:पति पर आरोप- भारत में रहकर अवैध रूप से संपत्ति खरीदी, जांच कराएं

इंदौर ही नहीं पूरे भारत में इन दिनों पाकिस्तानी हिंदू कपल की शादी और तलाक का मामला चर्चाओं में है। पाकिस्तान से शादी कर इंदौर आई और फिर ससुराल वालों द्वारा लौटाई गई बहू ने न्याय के लिए हाई कोर्ट की शरण ली है। मामले में इसी सप्ताह सुनवाई होना है। बड़ा सवाल है आखिर क्यों पत्नी को भारत की कोर्ट की शरण लेना पड़ी? पत्नी को भारत में न्याय कैसे मिलेगा। एडवोकेट दिनेश रावत ने कई सवालों के जवाब दिए। उन्होंने निकिता की ओर से इंदौर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। एडवोकेट रावत कहते हैं भारत के संविधान में भारतीय 'नागरिकों' के हितों और कानून के बारे में उल्लेख है। लेकिन अनुच्छेद 226 में 'नागरिक' की जगह 'व्यक्ति' शब्द का उपयोग किया है। यह व्यक्ति किसी भी देश का हो सकता है। इसलिए पाकिस्तान की निकिता नागदेव को इसी अनुच्छेद के तहत न्याय मिलने की गुहार लगाई है। एडवोकेट रावत आगे कहते हैं, निकिता के खिलाफ अपराध भारत में किया गया है। इसलिए उसे यहीं मिलने के लिए गुहार लगाई है। और अनुच्छेद 226 ऐसे लोगों को उच्च न्यायालय से दिलाने में मदद करता है। और चूंकि पति विक्रम नागदेव इंदौर में ही रह रहा है, निकिता को भी वह यहीं लाया था, इसलिए हमने इंदौर हाई कोर्ट की शरण ली है। याचिका में भी हमने इसी अनुच्छेद के तहत न्याय की गुहार की है। जानिए मामला क्या है पांच साल पहले पाकिस्तान के कराची में हिंदू युवक विक्रम नागदेव और युवती निकिता नागदेव की शादी हुई है। वह एक बार पत्नी को भारत लेकर भी आया लेकिन एक माह बाद ही वापस भिजवा दिया। वह पति के पास लौटने का इंतजार कर रही है। निकिता को पता चला कि विक्रम ने दिल्ली की एक युवती से सगाई कर ली है। 10 मार्च 2026 को शादी करने की तैयारी में है। महिला ने इंदौर में समाज की पंचायत से शादी रोकने की गुहार लगाई।पंचायत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद इंदौर कलेक्टर को पत्र लिखा है। इसमें युवक को देश निकाला देने की सिफारिश की है। पंचायत और कलेक्टर कार्यालय से न्याय नहीं मिलने के बाद पाकिस्तान के कराची में रह रही निकिता ने इंदौर हाईकोर्ट की शरण ली है। ये खबर भी पढ़ें... इंदौर की पाकिस्तानी बहू पहुंची हाईकोर्ट इंदौर में पांच साल पहले ब्याही गई पाकिस्तानी युवती निकिता ने कानूनी लड़ाई शुरू कर दी है। पाकिस्तान के कराची में रहकर निकिता ने इंदौर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। दूसरी ओर इस मामले की जांच गृह मंत्रालय ने भी शुरू कर दी है। पूरी खबर पढ़ें

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 5:10 am

विधानसभा शीतकालीन सत्र…आज गूंजेगा शिक्षा, सड़क-राशनकार्ड का मुद्दा:शिक्षकों की कमी पर सरकार को घेरने की तैयारी; लोक निर्माण विभाग का ब्योरा होगा पेश

छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन आज सदन का माहौल गर्म रहने के आसार हैं। प्रश्नकाल के दौरान शिक्षा, सड़कों की स्थिति, राशन कार्ड और जल जीवन मिशन से जुड़े मुद्दों पर विपक्ष और सत्ता पक्ष के विधायक सरकार से सवाल पूछेंगे। इन विषयों को लेकर सदन में जोरदार बहस देखने को मिल सकती है। शिक्षा विभाग से जुड़े सवालों में स्कूलों में शिक्षकों की कमी, अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति, बंद स्कूलों और छात्रों के ड्रॉप-आउट से जुड़े मामले उठाए जाएंगे। कांग्रेस विधायक सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता और संसाधनों पर सवाल खड़े कर सकते हैं, जबकि भाजपा सरकार नई शिक्षा नीतियों, अधोसंरचना विकास और डिजिटल शिक्षा की उपलब्धियों को गिनाने की तैयारी में है। सड़कों की बदहाल स्थिति पर होगा विवाद सड़कों की बदहाल स्थिति भी आज सदन में प्रमुख मुद्दा रहेगी। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जर्जर सड़क, अधूरे निर्माण कार्य और सड़क हादसों को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की रणनीति बना रहा है। वहीं, लोक निर्माण विभाग की ओर से चल रही योजनाओं और आगामी परियोजनाओं का ब्योरा पेश किया जाएगा। राशन कार्ड से जुड़े मामलों में नए कार्ड जारी न होने, पात्र परिवारों के नाम जुड़ने-कटने और वितरण व्यवस्था में गड़बड़ी को लेकर सवाल उठेंगे। खाद्य विभाग की कार्यप्रणाली और सार्वजनिक वितरण प्रणाली की पारदर्शिता पर विपक्ष निशाना साध सकता है। जल जीवन मिशन पर होगी चर्चा जल जीवन मिशन भी आज चर्चा के केंद्र में रहेगा। नल-जल योजना के तहत गांवों तक पानी पहुंचने, अधूरी परियोजनाओं और गुणवत्ता संबंधी शिकायतों पर सवाल पूछे जाएंगे। सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में किए गए कार्यों और लक्ष्य हासिल करने का दावा पेश करेगी। नवा रायपुर स्थित नए विधानसभा भवन में चल रहे इस पेपरलेस सत्र के तीसरे दिन विपक्ष और सत्ता पक्ष के आमने-सामने आने से सदन में हंगामे और तीखी बहस के आसार बने हुए हैं। दूसरे दिन बेरोजगारी भत्ता का मुद्दा उठा छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बेरोजगारी भत्ता और रोजगार के मुद्दे पर सदन का माहौल गरमा गया। सदन में भूपेश बघेल ने बेरोजगारी और युवाओं को भत्ते के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा। मंत्री के स्पष्ट जवाब न देने पर नाराज विपक्ष ने हंगामा कर दिया। सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच तीखी नोक-झोंक हुई। भूपेश बघेल ने भी सरकार को घेरा। भूपेश बघेल ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि विधानसभा में मिले जवाब के अनुसार बेरोजगारी भत्ता योजना बंद नहीं हुई है, फिर लाभ क्यों नहीं दिया जा रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि बजट में प्रावधान होने के बावजूद युवाओं को भत्ता नहीं देना उनके साथ धोखा है। वहीं प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने प्रदेश में पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या को लेकर सरकार से सवाल किया। इस पर जवाब में रोजगार मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने बताया कि 1 अप्रैल 2024 की स्थिति में राज्य में 11 लाख 39 हजार 656 बेरोजगार पंजीकृत हैं। मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने बताया कि वर्तमान में यह संख्या बढ़कर करीब 15 लाख के आसपास पहुंच गई है। जल्द ही एक साथ 14 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। सरकार बेरोजगारों को भत्ता देने के बजाय उन्हें रोजगार से जोड़ने पर फोकस कर रही है। सदन में नारेबाजी कर विपक्ष का वॉकआउट सदन में कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने बेरोजगारी भत्ता नहीं दिए जाने का मुद्दा उठाया। साथ ही पूछा कि युवाओं को योजना का लाभ कब मिलेगा। इस पर मंत्री खुशवंत ने कहा कि सरकार युवाओं को सक्षम और सामर्थ्य वान बनाने की दिशा में काम कर रही है। मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने सदन में नारेबाजी की और वॉकआउट कर दिया। इसके अलावा स्कूल-कॉलेजों में लगे सैनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन और इंसीनरेटर का मुद्दा उठा। भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने कई मशीनों के खराब/बंद होने और करोड़ों खर्च के बावजूद छात्राओं का इसका लाभ नहीं मिलने का आरोप लगाकर जांच की मांग की। जवाब में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया कि, लगभग 1600 मशीनें ठीक हैं और 1300 खराब है इसकी जांच कराई जाएगी। देखिए ये तस्वीरें... मोबाइल नेटवर्क समस्या पर हंगामा विधायक रेणुका सिंह ने सदन में टॉवरों को लेकर गलत और अधूरी जानकारी देने पर विभागीय अधिकारियों को घेरा। उन्होंने कहा कि कई इलाकों में अब भी नेटवर्क की गंभीर समस्या बनी हुई है, लेकिन कागजों में टॉवर चालू दिखाए जा रहे हैं। इस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जवाब देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने इस विषय में भारत सरकार को पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री ने सदन को आश्वस्त किया कि जिन क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या है, वहां जल्द मोबाइल टॉवर लगाए जाएंगे। धान खरीदी में अव्यवस्था पर हंगामा, भूपेश ने सरकार को घेरा विधानसभा में धान खरीदी में अव्यवस्था को लेकर विपक्ष ने स्थगन प्रस्ताव लाया। भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार धान खरीदने के पक्ष में नहीं है और जानबूझकर व्यवस्था कमजोर कर निजी हाथों में सौंपने का षडयंत्र रच रही है। उन्होंने बताया कि समिति प्रबंधक, कर्मचारी और कंप्यूटर ऑपरेटर हड़ताल पर हैं, पंजीयन में गंभीर खामियां हैं, वन अधिकार पट्टाधारी किसानों का पंजीयन नहीं हुआ और ऑनलाइन टोकन व्यवस्था पूरी तरह फेल है, जिससे कई किसानों को चॉइस सेंटरों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। ........................... इससे जुड़ी ये खबर पढ़ें... मंत्री खुशवंत बोले-प्रदेश में 15 लाख बेरोजगार: कहा-14 हजार लोगों को जल्द देंगे रोजगार, भूपेश बोले-युवाओं को भत्ता न देना धोखा, धरमलाल ने भी घेरा छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बेरोजगारी भत्ता और रोजगार के मुद्दे पर सदन का माहौल गरमा गया। सदन में भूपेश बघेल ने बेरोजगारी और युवाओं को भत्ते के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा। मंत्री के स्पष्ट जवाब न देने पर नाराज विपक्ष ने हंगामा कर दिया। सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच तीखी नोक-झोंक हुई। पढ़ें पूरी खबर

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 5:08 am

पशु सेवा समिति के पारंग शुक्ला को मिलेगा अटल अलंकरण

भास्कर संवाददाता| सागर पूर्व प्रधानमंत्री एवं राजनीति में सुचिता के प्रतीक रहे स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के 100वें जन्म जयंती वर्ष के मौके पर इंदौर में 21 दिसंबर को कार्यक्रम शून्य से शतक तक किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में देश के उपराष्ट्रपति, प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में चार विद्वानों को अटल अलंकरण से अलंकृत किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रसिद्ध कवि सत्यनारायण सत्तन, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सत्यनारायण जटिया, भारतीय क्रिकेट टीम चयन समिति के पूर्व चयनकर्ता संजय जगदाले और सागर के पारंग शुक्ला को अटल अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा। अटल फाउंडेशन की ओर से सांसद शंकर लालवानी एवं फाउंडेशन की अध्यक्ष माला वाजपेयी तिवारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के 100वें जन्म जयंती वर्ष के मौके पर पूरे वर्ष देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में अब वर्ष समाप्त होने से पूर्व 21 दिसंबर को डेली कॉलेज के धीरूभाई अंबानी सभागृह में एक कार्यक्रम है।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 5:06 am

शुक्ला स्मृति ग्रंथ संवाद पुरुष का लोकार्पण कल

सागर | नगर में साहित्य और संगीत को जीवंत करने वाले संस्कृतिविद, श्रुति मुद्रा एवं बुनियाद सांस्कृतिक समितियों के संस्थापक स्व. मुन्ना शुक्ला को समर्पित स्मृति ग्रंथ संवाद पुरुष - मुन्ना शुक्ला का विमोचन व लोकार्पण बुधवार को शाम 4:30 बजे से रवीन्द्र भवन में किया जाएगा। कार्यक्रम में एफएसएल के पूर्व निदेशक डॉ. हर्ष शर्मा एवं लेखिका डॉ शरद सिंह के वक्तव्य होगें। दिल्ली विवि में पदस्थ सितार वादक डॉ. गोपाल शाह सितारवादन की प्रस्तुति देंगे। महापौर संगीता तिवारी मुख्य अतिथि होंगी।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 5:06 am

वर्ग भेद देश की अखंडता के लिए घातक'

सागर | बुंदेलखंड हिंदी साहित्य संस्कृति विकास मंच की साप्ताहिक 1613वीं तथा ऑनलाइन 291वीं संगोष्ठी हुई। संगोष्ठी की अध्यक्षता टीकमगढ़ के वरिष्ठ साहित्यकार मुन्नालाल मिश्रा ने की। उन्होंने कहा कि आज देश वर्ग भेद की गंभीर स्थिति से गुजर रहा है, जिसके दुष्परिणाम राष्ट्र की अखंडता और सामाजिक सौहार्द के लिए घातक सिद्ध हो रहे हैं। मिश्रा ने कहा कि वर्ग भेद के कारण गहरी असमानता, सामाजिक तनाव और अनेक समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं, जिससे देश की प्रगति बाधित हो रही है। कुछ राजनीतिक दल अपनी गतिविधियों से देश की अस्मिता और एकता को नुकसान पहुंचा रहे हैं, जो लोकतंत्र के लिए भी चुनौती है। संचालन रायसेन से चित्रा चतुर्वेदी ने किया। सागर से डॉ. सरोज गुप्ता ने मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की। बड़ा मलहरा से डॉ. देवदत्त द्विवेदी ‘सरस’ ने कहा कि 31 वर्षों से निरंतर साप्ताहिक काव्य गोष्ठियां साहित्यकारों की विजय का प्रतीक हैं।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 5:06 am

अनुशासन को जीवन में उतारें : कर्नल जोशी

भास्कर संवाददाता | सागर पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 कैंट में केंद्रीय विद्यालय संगठन का स्थापना दिवस एवं विद्यालय का वार्षिकोत्सव मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि कर्नल आदित्य जोशी डिप्टी कमांडेंट महार रेजीमेंट थे। उन्होंने कहा कि जीवन में अनुशासन की ए, बी, सी, डी अनिवार्य है, जो सफल और सुखी जीवन के साथ समृद्ध समाज एवं सशक्त राष्ट्र का मूल मंत्र है। कर्नल जोशी ने चार प्रकार के अनुशासन ए से एकेडमिक डिसिप्लिन, बी से बॉडी डिसिप्लिन, सी से कल्चरल डिसिप्लिन और डी से डिजिटल डिसिप्लिन का महत्व समझाते हुए विद्यार्थियों से इन्हें अपने जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया। उन्होंने विद्यार्थियों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और विद्यालय की शैक्षणिक, खेलकूद एवं सहशैक्षणिक उपलब्धियों की सराहना करते हुए अपने विद्यार्थी जीवन की स्मृतियां भी साझा कीं। समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण से हुआ। संगीत व नृत्य शिक्षिका कीर्ति सोनी एवं नेहा अग्रवाल के निर्देशन में विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। प्राचार्य मनीष गुप्ता ने स्वागत भाषण के साथ वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कक्षा 12वीं में जबलपुर संभाग में टॉप करने वाली दोनों छात्राएं इसी विद्यालय की हैं। 24 विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जिनमें सृष्टि पटेल ने कांस्य पदक प्राप्त किया तथा सिद्धांत यादव का चयन एसजीएफआई के लिए हुआ। युवा संसद में विद्यालय जोनल विजेता रहा, जबकि विद्या सेतु एआई हैकाथॉन में जोनल स्तर पर प्रथम तीन में स्थान पाने वाला एकमात्र विद्यालय रहा। विहान साहू ने ओलंपियाड में जोनल स्तर पर विशेष उपलब्धि हासिल की। इसके बाद केंद्रीय विद्यालय संगठन के गीत पर नृत्य, वंदे मातरम् पर देशभक्ति नृत्य और छात्र अंश कोतू का प्रेरक भाषण प्रस्तुत किया गया। प्राचार्य ने सभी को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई तथा विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को पुरस्कृत किया। आभार सरिता सिंह संचालन विद्यार्थी अनीश गुरुंग और भव्या तिवारी ने किया।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 5:05 am

एडवांस कॉलेज के विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक भ्रमण

उज्जैन | एडवांस कॉलेज में विद्यार्थियों को शिक्षण कार्य के साथ ही वर्षभर अनेकों अतिरिक्त गतिविधियां कराई जाती हैं। इसी क्रम में कॉलेज के विद्यार्थियों को औद्योगिक भ्रमण कराया गया। जिसके अंतर्गत विद्यािर्थयों ने विक्रम उद्योगपुरी स्थित पंचामृत दूध डेयरी का अवलोकन किया। डेयरी के टेक्नीकल ऑफिसर हार्दिक एवं केवल गोसाई ने विद्यार्थियों को डेयरी उद्योग व उत्पाद संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दी व डेयरी निर्मित पदार्थों की कार्य विधि बताई। इस औद्योगिक भ्रमण में संस्था के प्रो. आतिश शर्मा, प्रो. सुमित भार्गव, प्रो. यशी वैरागी, प्रो. ऐश्वर्या उपस्थित रहे। इस अवसर पर संस्था निदेशक प्रो. ललित जैन, प्रो. प्रकाश भाटी, प्रो. अलोक शुक्ला एवं प्राचार्य डॉ. श्रद्धा मिश्रा ने बधाई दी।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 5:05 am

छात्रावास के बालकों को दिया कॅरियर मार्गदर्शन

उज्जैन | शासकीय ज्ञानोदय बालक छात्रावास, लालपुर में विद्यार्थियों के भविष्य को दिशा देने के लिए कॅरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय की प्राचार्य संध्या शर्मा तथा एक्स नेवी संजय कुमार प्रधान ने छात्रावास में निवासरत सभी बच्चों को मार्गदर्शन दिया। प्राचार्य शर्मा ने विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व, अनुशासन, लक्ष्य निर्धारण तथा निरंतर परिश्रम के माध्यम से सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा सही समय पर सही मार्गदर्शन मिलने से विद्यार्थी अपनी रुचि और क्षमता के अनुसार कॅरियर का चयन कर सकते हैं। वहीं प्रधान ने अपने अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थियों को सेना, नेवी, एयरफोर्स सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, शासकीय सेवाओं और अन्य करियर विकल्पों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने आत्मविश्वास, देशभक्ति, शारीरिक एवं मानसिक फिटनेस का महत्व बताते हुए बच्चों को अनुशासित रहने के लिए प्रेरित किया। काउंसलिंग सत्र में विद्यार्थियों ने अपने भविष्य से जुड़े प्रश्न पूछे।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 5:05 am

चौराहे का नामकरण सहस्त्रबाहु अर्जुन के नाम पर करने की मांग

उज्जैन | कलाल समाज ने इंदौर रोड पर तपोभूमि के आगे निर्माणाधीन ब्रिज के अंडर पास पर बन रहे चौराहे का नाम सहस्त्रबाहु अर्जुन चौराहा रखने की मांग की है। इसके साथ ही प्रतिमा भी स्थापित करने की अनुमति देने की मांग की है। कलाल समाज के पदाधिकारियों ने बताया उज्जैन क्षेत्र में कलाल समाज के अराध्य देव सहस्त्र बाहु अर्जुन हैं। कलाल समाज के देव सहस्त्र बाहु अर्जुन का वर्तमान में उज्जैन में कहीं भी सम्मान चिह्न, प्रतिमा या किसी मार्ग का नाम नहीं है। समाज अराध्य देव के प्रति आदर सम्मान का भाव रखते हुए मांग कर रहा है। समाज के पदाधिकारियों ने बताया कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 5:05 am

MP में अब कोहरे वाली सुबह...22 जिलों में अलर्ट:ग्वालियर, चंबल-रीवा में 50 मीटर दूर देखना मुश्किल; भोपाल-जबलपुर में असर ज्यादा

तेज ठंड और शीतलहर के साथ अब मध्यप्रदेश में घना कोहरा भी छा रहा है। आधे प्रदेश में कोहरे का असर है। मंगलवार को 22 जिलों में कोहरे का अलर्ट है। इनमें से ग्वालियर, चंबल, सागर और रीवा संभाग के 12 जिलों में विजिबिलिटी 50 मीटर तक रह सकती है। सोमवार को भी ऐसा ही घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग ने मंगलवार सुबह के लिए ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज और सीधी में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यानी, इन जिलों में 50 मीटर दूर देखना भी मुश्किल रहेगा। वहीं, भोपाल, विदिशा, सागर, दमोह, जबलपुर, कटनी, मैहर, उमरिया, शहडोल और सिंगरौली में कोहरे का येलो अलर्ट है। यहां 1 से 2 हजार मीटर विजिबिलिटी रहेगी। इससे पहले सोमवार सुबह रीवा, मुरैना-रायसेन में इतना कोहरा था कि 50 मीटर के बाद कुछ नहीं दिखा। भोपाल में 500 से 1 हजार मीटर तक विजिबिलिटी दर्ज की गई। दिनभर कोहरा छाया रहा। दोपहर में भी यह स्थिति थी कि 2-ढाई किलोमीटर बाद कुछ नहीं दिखाई दे रहा है। ठंड के सीजन की यह पहली सुबह रही, जब घना कोहरा छाया हो। मौसम विभाग के अनुसार, कोहरे का सबसे ज्यादा असर रीवा में रहा। छतरपुर के खजुराहो में 50 से 200 मीटर, भोपाल, ग्वालियर, दतिया और सीधी में 500 से 1 हजार मीटर, इंदौर, नर्मदापुरम, सागर, रतलाम, दमोह और मंडला में 1-2 हजार मीटर दृश्यता रही। अशोकनगर, पचमढ़ी, टीकमगढ़, विदिशा, शाजापुर, सीहोर, देवास में भी कोहरे वाली सुबह रही। दूसरी ओर, पारे में भी खासी गिरावट देखी गई। 5 बड़े शहरों की बात करें तो रविवार-सोमवार की रात में भोपाल में सबसे कम 5.8 डिग्री, इंदौर में 6.6 डिग्री, ग्वालियर में 9.1 डिग्री, उज्जैन में 9.3 डिग्री और जबलपुर में पारा 9.4 डिग्री रहा। प्रदेश में सबसे ठंडे पचमढ़ी और राजगढ़ रहे। यहां तापमान 5.4 डिग्री दर्ज किया गया। बैतूल में 5.8 डिग्री, उमरिया में 7 डिग्री, रीवा में 7.5 डिग्री, रायसेन में 7.6 डिग्री, मलाजखंड-नौगांव में 7.8 डिग्री, खजुराहो में 8.1 डिग्री, नरसिंहपुर में 8.2 डिग्री, दमोह-मंडला में 8.5 डिग्री, छिंदवाड़ा में 8.6 डिग्री, टीकमगढ़ में 8.9 डिग्री, सतना में 9.6 डिग्री और गुना में तापमान 9.9 डिग्री रहा। सुबह कोहरा...इसलिए गाड़ी संभलकर चलाने की सलाहप्रदेश में कोहरा छा रहा है। ऐसे में एक्सपर्ट ने लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग करने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने हेल्थ और फसलों को लेकर एडवाइजरी भी जारी की है। 17 दिसंबर से फिर नया सिस्टम, ठंड बढ़ेगीमौसम विभाग के अनुसार, नए नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) 17 दिसंबर की रात से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है। जिसका असर एमपी में अगले दो-तीन दिन में दिखाई देने लगेगा। इसके पीछे ही एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस आ रहा है। इससे ठंड का असर और भी बढ़ेगा। जेट स्ट्रीम की रफ्तार 222 किमी प्रतिघंटावर्तमान में जेट स्ट्रीम भी चल रही है। उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में जेट स्ट्रीम का असर है। रविवार तक यह जमीन से 12.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर 176 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बह रही थी। सोमवार को यह 222 किमी प्रतिघंटा तक पहुंच गई है। इसका असर भी एमपी में देखा गया। क्या होती है जेट स्ट्रीम?मौसम एक्सपर्ट की माने तो प्रदेश में ठंड बढ़ने की वजह खास वजह जेट स्ट्रीम भी है। यह जमीन से लगभग 12 किमी ऊंचाई पर चलने वाली तेज हवा है। इस बार रफ्तार 222 किमी प्रति घंटा तक पहुंच गई है। यह देश के उत्तरी हिस्से में सक्रिय है। पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवा के अलावा ये ऊंची हवा सर्दी बढ़ा रही है। उत्तर के मैदानी इलाकों से जब ठंडी हवा और पहाड़ी इलाकों से बर्फीली हवा हमारे यहां आती है, तब तेज ठंड पड़ती है। यह सब उत्तर भारत में पहुंचने वाले मौसमी सिस्टम वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण होता है। ऐसे में यदि जेट स्ट्रीम भी बन जाए तो सर्दी दोगुनी हो जाती है। इस बार यही हो रहा है। नवंबर में रिकॉर्ड तोड़ चुकी है सर्दीइस बार नवंबर में सर्दी रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। भोपाल में लगातार 15 दिन तक शीतलहर चली। रिकॉर्ड के अनुसार, साल 1931 के बाद शीतलहर के यह सबसे ज्यादा दिन है। दूसरी ओर, 17 नवंबर की रात में पारा 5.2 डिग्री तक पहुंच गया, जो ओवरऑल रिकॉर्ड भी रहा। इससे पहले 30 नवंबर 1941 में तापमान 6.1 डिग्री रहा था। इंदौर में भी पारा 6.4 डिग्री ही रहा। यहां भी सीजन की सबसे सर्द रात रही। 25 साल में पहली बार पारा इतना लुढ़का। ठंड के लिए दिसंबर-जनवरी खासमौसम विभाग के अनुसार, जिस तरह मानसून के चार महीने (जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर) में से दो महीने जुलाई-अगस्त महत्वपूर्ण रहते हैं और इन्हीं में 60 प्रतिशत या इससे अधिक बारिश हो जाती है, ठीक उसी तरह दिसंबर और जनवरी में कड़ाके की ठंड पड़ती है। इन्हीं दो महीने में प्रदेश में उत्तर भारत से सर्द हवाएं ज्यादा आती हैं। इसलिए टेम्परेचर में अच्छी-खासी गिरावट आती है। सर्द हवाएं भी चलती हैं। पिछले 10 साल के आंकड़े यही ट्रेंड बताते हैं। वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के एक्टिव होने से दिसंबर में मावठा भी गिरता है। इससे दिन में भी सर्दी का असर बढ़ जाता है। अब जानिए दिसंबर में कैसी रहेगी ठंड? मौसम का ट्रेंड देखें तो दिसंबर में स्ट्रॉन्ग वेस्टर्न डिस्टरबेंस आते हैं। वहीं, उत्तरी हवाएं आने से दिन-रात के तापमान में गिरावट होती है। इस बार भी यही अनुमान है। इन जिलों में सबसे ज्यादा सर्दी रहेगी 20-22 दिन चल सकती है कोल्ड वेवमौसम एक्सपर्ट की मानें तो दिसंबर में प्रदेश के कई शहरों में कोल्ड वेव यानी सर्द हवाएं चलेंगी। जनवरी में यह 20 से 22 दिन तक चल सकती है। इसलिए रहेगा कड़ाके की ठंड का दौर ला नीना ने दिया ठंड को लंबा धक्का पहाड़ों पर जल्दी बर्फबारी, ठिठुरन बढ़ाई ठंडी हवाएं 25% ज्यादा अंदर तक घुसी पश्चिमी विक्षोभ का लगातार सक्रिय रहना MP के 5 बड़े शहरों में दिसंबर में ऐसा ट्रेंड भोपाल में 3.1 डिग्री रिकॉर्ड हो चुका टेम्प्रेचरभोपाल में दिन-रात ठंड और बारिश का ट्रेंड रहा है। 10 में से पिछले 5 साल से भोपाल दिसंबर में भीग रहा है। आधा से पौन इंच तक बारिश हो गई। इस बार भी बारिश होने के आसार हैं। दिसंबर में ठंड की बात करें तो 11 दिसंबर 1966 की रात में पारा 3.1 डिग्री पहुंच गया था। यह अब तक का ओवरऑल रिकॉर्ड है। 3 साल पहले 2021 में पारा 3.4 डिग्री पहुंच चुका है। इंदौर में 5 से 8 डिग्री के बीच रहा है पाराइंदौर में दिसंबर में रात का तापमान 5 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है। पिछले साल तापमान 8.6 डिग्री तक पहुंच गया था। 10 साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो दिन में पारा 28 से 31 डिग्री के बीच ही रहता है। इस महीने इंदौर में बारिश भी होती है। पिछले 4 साल से बारिश हो रही है। 31 दिसंबर 2015 को दिन का सर्वाधिक तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया था। 27 दिसंबर 1936 की रात में टेम्प्रेचर 1.1 डिग्री रहा था। सर्वाधिक कुल मासिक बारिश वर्ष 1967 को 108.5 मिमी यानी 4.2 इंच हुई थी। 24 घंटे में सर्वाधिक 53 मिमी यानी 2.1 इंच बारिश 17 दिसंबर 2009 को हुई थी। ग्वालियर में सबसे ज्यादा सर्दीग्वालियर में दिन में गर्मी तो रात में ठंड रहती है। पिछले 10 साल में यहां अधिकतम तापमान 26.2 से 31.6 डिग्री तक रह चुका है। वहीं, रात में पारा 1.8 से 6.9 डिग्री दर्ज किया गया। 6 दिसंबर 2006 को दिन का तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है। 26 दिसंबर 1961 को न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री पहुंचा था। वर्ष 1997 में कुल मासिक बारिश 106.6 मिमी यानी 4.1 इंच हुई थी। 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश 13 दिसंबर 2013 को 32.1 मिमी यानी 1.2 इंच हुई थी। जबलपुर में तेज रहता है सर्दी का असरजबलपुर में दिसंबर में बारिश होने का भी ट्रेंड है। 28 दिसंबर 1960 को दिन का तापमान 33.2 डिग्री पहुंच चुका है। 28 दिसंबर 1902 की रात में तापमान 0.6 डिग्री रहा था। यह ओवरऑल रिकॉर्ड है। वर्ष 1885 में सर्वाधिक मासिक बारिश 125 मिमी यानी 4.9 इंच हुई थी। 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड 68.1 मिमी यानी 2.6 इंच 16 दिसंबर 1885 का है। उज्जैन में भी कड़ाके की ठंडउज्जैन में दिन का औसत तापमान 28.2 डिग्री और रात में 9.4 डिग्री सेल्सियस है। इस महीने औसत 4.6 मिमी बारिश होती है। पिछले पांच साल से उज्जैन में दिसंबर में बारिश हो रही है। 18 दिसंबर 2002 को दिन में टेम्प्रेचर 34.9 डिग्री पहुंच चुका है। यह ओवरऑल रिकॉर्ड है। 28 दिसंबर 1968 और 29 दिसंबर 1983 को रात में पारा 0.5 डिग्री पहुंच चुका है। वर्ष 1997 में कुल मासिक बारिश 119.4 मिमी यानी 4.7 इंच बारिश हो चुकी है। 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश की बात करें तो 11 दिसंबर 1967 को 35.3 मिमी यानी 1.3 इंच बारिश हुई थी।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 5:05 am

फिर तेजी: सोना 1000 व चांदी 1500 रुपए भाव बढ़े

भास्कर संवाददाता | उज्जैन सराफा बाजार में दीपावली के लिए मंगवाए आभूषण अभी भी पैक पड़े हैं। सोना-चांदी की अधिक महंगाई से खरीदारों ने यूटर्न लेकर आर्टिफिशियल और चांदी के स्थान पर गीलेड अथवा अन्य धातुओं के आभूषण खरीदे जाने लगे हैं। सराफा बाजार में आगामी व्यापार को लेकर अब गहरी चिंता की जाने लगी है। एक दिन में नए सिरे से सोना 1000 रुपए 10 ग्राम व चांदी में 1500 रुपए की तेजी आ चुकी है। शनिवार को सोना 132200 था जो सोमवार को 133200 हो गया। चांदी शनिवार को 186000 बिकी, जो सोमवार को 187500 हो गई। ऐसे में दुकानदारों का कारोबार बुरी तरह से पिछड़ रहा है। ओरिजिनल सट्टेबाजी से व्यापार प्रभावित हो रहा है। देखा जाए तो ऑनलाइन मशीन में चांदी 197000 और 198000 पर चल रही है, जबकि हाजर में बाजार में 10000 कम भाव पर 187500 में उपलब्ध है।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 5:04 am

एलआईसी ऑफिस तक रोड का निर्माण शुरू

भास्कर संवाददाता | हरदा बारिश के बाद कायाकल्प योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। इसके तहत सोमवार को रेलवे फाटक के पास बैरिकेड्स लगाकर रास्ता बंद कर दिया। नगर पालिका अधिकारियों की मौजूदगी में राज रेसिडेंसी से रेलवे स्टेशन से होते हुए बस स्टैंड, से एलआईसी ऑफिस के बीच सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया। जेई विवेक दुबे ने बताया कि कायाकल्प योजना के तहत 1.04 किमी लंबी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। बैरिकेड्स लगाने से लोगों को घूमकर आवागमन करना पड़ा। वहीं रेलवे फाटक के पास दिनभर जाम लगता रहा है। कई बार वाहनों की लाइन राठी पेट्रोल पंप से आगे भी निकल गई। मालूम हो कि पूर्व के ठेकेदार के द्वारा काम में लापरवाही के बाद ठेका निरस्त कर फिर से निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 5:04 am

रतनजोत के बीज खाने से तीन बालिकाएं हुईं बीमार

दमोह | पटेरा थाना क्षेत्र के सतरिया गांव की तीन बालिकाओं ने रतनजोत के बीज खा लिए। कुछ देर बाद उनकी तबियत बिगड़ी तो परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए, जहां उन्हें भर्ती कर इलाज शुरु किया गया। इन बच्चियों में दिव्या पटेल 5 पिता भगवत पटेल, साक्षी पटेल 5 पिता झलकन प्रसाद पटेल व लक्ष्मी पटेल 7 पिता भगवत है। परिजन ने बताया कि बेटियों ने गांव में लगे एक रतनजोत के पौधों के फल के बीज खा लिए। उन्हें उल्टियां होने पर जब पूछा तो बीज खाना बताया। जिसके बाद वह अस्पताल लेकर आए है। तीनों के स्वास्थ्य में सुधार है।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 5:03 am

टीकमगढ़ के राजेंद्र पार्क का फव्वारा बंद, रेलिंग भी टूटी

टीकमगढ़ | शहर के बीच स्थित राजेंद्र पार्क बदहाल होता जा रहा है। अंदर बनाया गया फव्वारा बंद है, रेलिंग लंबे समय से टूटी पड़ी है। अंदर खाली स्थान में गंदा पानी भर गया है। साथ ही दीवारों पर की गई पेंटिंग की परत भी झड़ने लगी है। यहां लोग सुबह-शाम सैर करने के लिए जाते हैं लेकिन पार्क की मरम्मत नहीं कराई जा रही है।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 5:03 am

बड़ीखेड़ा टांडा में हो रही भागवत कथा

डाभियाखेड़ा। ग्राम बड़ीखेड़ा टांडा में भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कोल्हे परिवार की तरफ से ग्राम में सुख समृद्धि के लिए भागवत कथा कराई जा रही है। ग्राम डाभियाखेड़ा के पंडित अखिलेश महाराज द्वारा 13 दिसंबर से 20 दिसंबर तक रोजाना दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक भागवत कथा सुनाई जा रही है। सोमवार को उन्होंने भगवान महादेव और माता गौरी के विवाह प्रसंग का वर्णन सुनाया। कार्यक्रम 8 दिन तक चलेगा। 20 दिसंबर को समापन होगा। आखिरी दिन कोल्हे परिवार द्वारा ग्राम में विशाल भंडारे का कार्यक्रम किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 5:03 am

शिक्षा विभाग:सरकार के दो साल... स्कूलों में अब मिशन लाइफ, ऊर्जा बचाने से लेकर प्लास्टिक से दूरी तक 7 संकल्प

राज्य में भाजपा सरकार के दो साल पूरे होने का जश्न केवल उपलब्धियों का नहीं, बल्कि प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी निभाने का भी होगा। आगामी 23 दिसंबर को हर जिले और हर विद्यालय में मिशन लाइफ की भावना के साथ पर्यावरण संरक्षण पर केंद्रित विशेष कार्यक्रम होंगे।स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशों के तहत यह आयोजन राज्य से लेकर जिला स्तर तक एक साथ किया जाएगा, जिससे पर्यावरण के प्रति जन-जागरूकता को नई ऊर्जा मिलेगी। सात सूत्र, एक लक्ष्य स्वच्छ और सुरक्षित भविष्य के तहत मिशन लाइफ के अंतर्गत सात प्रमुख विषयों पर विशेष जोर दिया जाएगा। इसमें ऊर्जा बचाओ, पानी बचाओ, सिंगल यूज प्लास्टिक से दूरी, टिकाऊ भोजन व्यवस्था अपनाओ, कचरा कम करो, स्वस्थ जीवनशैली अपनाओ, इलेक्ट्रॉनिक कचरा घटाओ, जीवनशैली बदलेगी तो भविष्य संवर जाएगा जैसे विषय शामिल हैं। पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के पत्र और मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुरूप इन कार्यक्रमों का मूल उद्देश्य आमजन को यह संदेश देना है कि प्रकृति की रक्षा केवल नियमों से नहीं, बल्कि रोजमर्रा की आदतों में बदलाव से संभव है। पोस्टर-स्लोगन स्पर्धा, नुक्कड़ नाटक समेत कई गतिविधियां कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के जरिए विद्यालयों में रचनात्मक, प्रेरणादायी और सहभागिता आधारित गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। रचनात्मक प्रतियोगिताओं में पर्यावरण विषय पर पोस्टर, नारा और निबंध लेखन होगा, जबकि जन जागरूकता पहल के तहत धारणीय विकास पर रैली और नुक्कड़ नाटक किए जाएंगे। विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाने के साथ हरियाली के लिए विद्यालय परिसरों में किचन गार्डन का विकास करेंगे। सिंगल यूज प्लास्टिक के पूर्ण बहिष्कार और पर्यावरण अनुकूल विकल्पों को बढ़ावा दिया जाएगा।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 5:03 am

विश्व की सभी गणनाओं का सार है वैदिक गणित : श्रीवास्तव

बुरहानपुर| छत्रपति शिवाजी महाराज शासकीय महाविद्यालय में सोमवार को गणित के क्षेत्र में भारतीय ज्ञान परंपरा का अवदान विषय पर संगोष्ठी हुई। मुख्य वक्ता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैनाबाद के प्राचार्य अखिलेश श्रीवास्तव ने कहा वैदिक गणित और ऋग्वेद ही विश्व की सभी गणनाओं का सार है। यह हमारा सौभाग्य है कि हम ऐसे देश में जन्मे है जिसने विश्व को शून्य के साथ ही असंख्य गणनाएं दी है। इस दौरान ग्रंथपाल मनोज कुमार चौधरी, डॉ. दिलीप कुमार वर्मा, कमलेश देपाले सहित विद्यार्थी व स्टाफ मौजूद था।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 5:03 am

प्रतियोगी परीक्षाओं के चलते बदलाव:उदयपुर डिपो से चलने वाली 300 बसों में से आधी ऑफलाइन, यात्री न ऑनलाइन टिकट बुक कर पा रहे और न ही दिख रहा शिड्यूल

रोडवेज की ऑनलाइन सेवाओं में बार-बार होने वाले बदलावों से यात्री परेशान हो गए हैं। उदयपुर डिपो से 300 से ज्यादा बसों का संचालन किया जाता है। लेकिन, इनमें से 150 से ज्यादा बसें एप और वेबसाइट पर ऑनलाइन नहीं दिखाई दे रही हैं। ऐसे में यात्री न तो बुकिंग कर पा रहे हैं और न ही शिड्यूल पता चल पा रहा है। दरअसल, प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को रोडवेज में मुफ्त सफर की सुविधा दी जाती है। इस वजह से परीक्षा से पहले प्रबंधन कई बसों को ऑफलाइन कर देता है, जिससे अभ्यर्थियों व यात्रियों में विवाद की स्थिति न बने। बीते 8 से 10 दिसंबर को कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में ऑफलाइन हुई बसों को अब तक ऑनलाइन नहीं किया गया है। जयपुर-जोधपुर-कोटा-बांसवाड़ा की आधी बसें ऑफलाइन जिम्मेदार बोले-विवाद से बचने ऑफलाइन की बसें रोडवेज के ड्यूटी चार्ज अधिकारी निर्मल पुरी का कहना है कि बुकिंग काउंटर बंद होने से बसों को ऑफलाइन कर रखा है। इससे परिचालक को बसों में बुक सीटों की जानकारी भी नहीं मिल पा रही है। लगातार परीक्षाओं का दौर भी चल रहा है। इस वजह से दो से चार दिन पहले बसों को ऑनलाइन से हटा देते हैं। अगर ऑनलाइन टिकट बुक हो जाए तो यात्रियों से परीक्षार्थी झगड़ा करते हैं।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 5:01 am

हिंदू प्रेमिका के मर्डर में नया खुलासा:रोमांस के बहाने कार में कपड़े उतरवाए, फिर गला घोंटा; शादी से एक रात पहले घर से भागी थी

हरियाणा के यमुनानगर में हिंदू प्रेमिका की हत्या कर सिर काटने के सनसनीखेज केस में नए खुलासे हुए हैं। पुलिस रिमांड पर चल रहे बिलाल ने बताया कि उसने उमा से रोमांस करने के बहाने कार में कपड़े उतरवाए। फिर इसके बाद गला घोंटा। उसने सोचा था कि कपड़े और सिर नहीं मिलेगा तो लाश की शिनाख्त नहीं होगी। हत्यारोपी प्रेमी ने यह भी कबूला है कि गर्दन काटने के लिए वह घर से ही मीट काटने वाला छुरा छिपाकर लाया था। सोमवार को यमुनानगर उमा के सिर का पोस्टमॉर्टम करवाया गया। उसकी शिनाख्त के लिए उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से उमा का पिता और भाई आए। उन्होंने सिर देखकर इसके उमा का होने की शिनाख्त की। हालांकि उनके चेहरे पर कोई भावुकता नहीं दिखी। पिता पवन ने कहा- हमारे लिए तो उमा तभी मर गई थी, जब वो शादी से एक रात पहले घर से भाग गई थी। बेशक परिजनों ने सोमवार को यमुनानगर सिविल अस्पताल पहुंचकर उमा के कटे हुए सिर की शिनाख्त कर दी है, लेकिन पुलिस ने कोर्ट में सबूत पेश करने के लिए उसके परिवार में से डीएनए जांच के लिए सैंपल लिए हैं। ताकि पक्के तौर पर शिनाख्त कर केस की मजबूती से पैरवी की जा सके। अब जानिए, हत्यारोपी बिलाल ने पुलिस पूछताछ में क्या 3 बातें कबूली... एलॉय व्हील में लगी लाइट से पकड़ में आई कारबिलाल अपने दोस्त की स्विफ्ट कार मांग कर लाया था। कार के एलॉय व्हील में लाइट लगी हुई थी। यह लाइट कार की पहचान में मददगार साबित हुई और पुलिस आरोपी तक पहुंच पाई। 6 दिसंबर की रात करीब 11ः34 बजे यह पहियों में लाइटों वाली कार अराइयांवाला में टाइल फैक्ट्री के आगे से गुजरी, जो CCTV में कैद हुई। इसके बाद यह कार 11ः40 बजे हथिनीकुंड बैराज से यूपी की ओर जाती सीसीटीवी में कैद हुई। अभी यह कार बरामद नहीं हुई है। लंढौरा बारात लेकर जाने वाला था बिलाल, निकाह रद्दहत्यारोपी बिलाल निकाह से एक दिन पहले (13 दिसंबर) को पकड़ा गया। उसका निकाह 14 दिसंबर को को लंढौरा निवासी युवती से होना था। ऐसे में जब इस हत्याकांड के बारे में उसके होने वाले ससुराल में पता चला तो उन्होंने यह रिश्ता तोड़ दिया। ऐसे यह शादी का माहौल मातम में तबदील हो गया। जानिए क्यों उमा के पिता ने कहा-हमारे लिए बेटी पहले ही मर चुकी... कुरुक्षेत्र के शाहाबाद से हुआ था उमा का रिश्तादैनिक भास्कर एप से बातचीत में उमा के पिता पवन ने कहा-हमारे लिए तो उमा 13 साल पहले ही मर चुकी थी। आज भी 3 मार्च 2012 की वो रात याद है। जब सहारनपुर के गांव हलालपुर स्थित घर पर उमा की शादी की तैयारियां चल रही थीं। मेहंदी का कार्यक्रम था। अगले दिन कुरुक्षेत्र के शाहाबाद से उसकी बारात आने वाली थी। बारात आने से एक रात पहले घर से भागीउमा ने शादी के लिए अपनी पसंद की ड्रेस ली थी और हाथों पर अपने होने वाले पति के नाम की मेहंदी भी रचाई। घर पर हलवाई बैठे थे और रिश्तेदारों का तांता लगा हुआ था। उस रात उमा मेहंदी की सभी रस्मों से फुरसत पाकर रात करीब 9 बजे सोने के लिए चली गई। 10 बजे जब उसकी बहन ने कमरे में जाकर देखा तो उमा वहां पर नहीं थी। यह बात सभी रिश्तेदारों में तुरंत फैल गई। उमा को रातभर तलाशा लेकिन वह नहीं मिली। सुबह तक पता चला कि वह गांव के ही एक दिव्यांग जोनी के साथ चली गई थी। उमा के बदले उसकी मामा की बेटी बनी दुल्हनसुबह बारात उनकी चौखट पर खड़ी थी, लेकिन दुल्हन का कहीं कुछ अता पता नहीं था। ऐसे में उन्होंने मामा की लड़की को दुल्हन बनाकर उमा की जगह बारात के साथ विदा किया। उन्होंने उसी दिन उमा को मरा हुआ समझ लिया था। उस दिन के बाद न तो उससे कभी बात की और न ही उसका चेहरा देखा। अब 13 साल बाद कटा सिर देखने को मिलापिता ने कहा कि कभी सोचा न था कि 13 साल बाद उन्हें बेटी का कटा हुआ सिर देखने को मिलेगा। वह कटे हुए सिर को अपने साथ बेशक ले जा रहे हैं, लेकिन इसका अंतिम संस्कार एक बाप नहीं, बल्कि सिर्फ इंसानियत के नाते ही करेंगे। उमा छह भाई बहनों में सबसे छोटी थी, इसलिए वह सबकी लाडली भी थी। उसकी एक गलती ने उसे परिवार की नजरों में तो गिराया ही, अब उसका खुद का अंत भी बहुत दुखद हुआ। हिंदू संगठन आए, परिजन बोले-बखेड़ा नहीं चाहतेमामला दो समुदायों का होने के चलते सोमवार को उमा के परिजनों से मिलने शहर के हिंदू संगठन के कुछ लोग भी सिविल अस्पताल पहुंचे। मगर, परिजनों ने साफ तौर पर बोल दिया कि अब वे इसे बेटी नहीं मानते। यह तो उनके लिए तभी मर गई थी, जब वो घर से भागी थी। वे इसके लिए किसी भी प्रकार का संघर्ष नहीं करना चाहते। पिता पवन ने कहा कि बेशक उसने अपनी बेटी को मरा हुआ समझा हुआ था, लेकिन इस प्रकार का नरसंहार करने वाले बिलाल को सख्त सजा होनी चाहिए। ----------------- ये खबर भी पढ़ें... हिंदू प्रेमिका का सिर काटकर निकाह की शॉपिंग की:हिमाचल के होटल में मारना चाहता था, मौका नहीं मिला; यमुनानगर लाकर हत्या की हरियाणा के यमुनानगर में 7 दिसंबर को मिली महिला की सिर कटी लाश की मर्डर मिस्ट्री में रविवार को खुलासा होने के बाद लगातार सनसनीखेज तथ्य सामने आ रहे हैं। हिंदू प्रेमिका उमा (30) को ठिकाने लगाने के लिए 6 दिसंबर की शाम टैक्सी ड्राइवर बिलाल 6 घंटे बेचैन रहा। वो हिमाचल के पांवटा साहिब की तरफ होटल में कमरा लेकर हत्या करना चाहता था। (पूरी खबर पढ़ें)

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 5:00 am

गुरुग्राम Theka में गोवा की बिल्टी से पहुंचाई विदेशी शराब:वेयरहाउस से पेटियां लाने वाले ड्राइवर का खुलासा, होलोग्राम और ट्रैक-ट्रेस स्ट्रिप्स भी लगानी थी

गुरुग्राम में सिग्नेचर टावर के पास बने दी ठेका वाइन शॉप से मिली अवैध शराब को वेयरहाउस से गोवा की बिल्टी बनवाकर निकाला गया था। पुलिस की एसआईटी द्वारा अरेस्ट किए गए कैंटर ड्राइवर ने पूछताछ में इस बात का खुलासा किया है कि ठेकेदारों द्वारा मोटा मुनाफा कमाने के लिए यह शॉर्टकट रास्ता अपनाया जाता है। भिवानी के गांव मोतीपुरा के रहने वाले अजय (36 वर्ष) ने नौ दिसंबर को गढ़ी हरसरू स्थित वेयरहाउस से अपने कैंटर में इम्पोर्टेड शराब की पेटियां लोड की थी। पुलिस ने अजय के कैंटर को भी बरामद किया गया है। फिलहाल वह दो दिन के रिमांड पर है। इस दौरान पुलिस ड्राइवर से पूरे सिंडिकेट को लेकर गहन पूछताछ करेगी। तीन प्वाइंट्स में समझे कैसे हरियाणा सरकार के टैक्स की चोरी की................ गोवा की फर्जी बिल्टी: अवैध विदेशी शराब को गढ़ी हरसरू के वेयरहाउस से कैंटर में लोड किया गया और गोवा के वेयरहाउस ले जाने के नाम पर बिल्टी कटवाई गई। रूट डायवर्ट करके सांठगांठ: आरोपी चालक अजय और उसके साथियों ने मोटा मुनाफा कमाने के इरादे से ठेके के मालिकों के साथ मिलीभगत की तथा गोवा की बजाय गुरुग्राम में ही शराब की डिलीवरी की। होलोग्राम भी नहीं लगाया: इस फर्जी ट्रांसपोर्ट के जरिए शराब को बिना होलोग्राम और ट्रैक-ट्रेस स्ट्रिप्स के सिग्नेचर टावर स्थित दी ठेका वाइन शॉप पर पहुंचाया गया, जहां इसे बेचा जाना था। हालांकि यहां पर असली या फर्जी होलोग्राम लगाने का काम किया जाना था। अब तक तीन आरोपी अरेस्ट अजय- वाइन शॉप का मैनेजर, गांव नाधौरी, जिला फतेहाबाद का रहने वाला। अंकुश गोयल - वाइन शॉप के 25% शेयर का मालिक, महेंद्रगढ़ का निवासी अजय- कैंटर चालक, जिसने गोवा की फर्जी बिल्टी कटवाई, भिवानी निवासी नॉन-ड्यूटी पेड (NDP) इम्पोर्टेड शराब की तस्करी का खेल.............. सप्लाई चेन: विदेशी शराब समुद्री रास्ते से मुंबई, चेन्नई या कांडला पोर्ट पर लाई जाती थी। यहां कस्टम ड्यूटी नहीं दी जाती। कुछ मामलों में एयरपोर्ट्स या ड्यूटी-फ्री चैनल्स का दुरुपयोग भी होता है। इसके बाद फर्जी दस्तावेजों या डमी बांडेड वेयरहाउस के जरिए शराब को गुरुग्राम जैसे क्षेत्रों में ट्रांसपोर्ट किया जाता है। फर्जी ट्रांसपोर्ट और डायवर्जन: शराब को वैध दिखाने के लिए गोवा या अन्य जगहों की फर्जी बिल्टी कटवाई जाती थी। ट्रक ड्राइवर और सप्लायर्स ठेके के मालिकों से मिलीभगत करके रूट डायवर्ट कर देते थे। जैसे गढ़ी हरसरू से लोड करके गुरुग्राम में ही डिलीवरी कर दी गई। इस प्रक्रिया में हरियाणा की एक्साइज ड्यूटी और ट्रैक-ट्रेस सिस्टम से पूरी तरह बचा जाता था। ठेके पर स्टोरेज और बिक्री: लाइसेंसी ठेके पर यह शराब बिना होलोग्राम और ट्रैक-ट्रेस स्ट्रिप्स के मिली थी। ठेके के पार्टनर्स इसे हाई-प्रोफाइल ग्राहकों को कम कीमत पर बेचते थे। ड्यूटी चोरी से शराब सस्ती पड़ती थी, इसलिए मुनाफा कई गुना हो जाता था, लेकिन सरकार को करोड़ों के राजस्व का नुकसान होता है। क्या है मामला नौ दिसंबर को आबकारी विभाग की टीम ने एक शिकायत पर सिग्नेचर टावर स्थित L-2/L-14A, (ZGRE 14), M/s Surender की वाइन शॉप पर छापा मारा था। जब यहां तलाशी की गई तो दो कमरों से अवैध विदेशी शराब (इम्पोर्टेड वाइन) की कुल 3,921 पेटियां व 176 बोतलें बरामद की गई। इस मामले में की जांच के लिए एसीपी ईस्ट की देखरेख में क्राइम ब्रांच तथा पुलिस थाना सेक्टर-40 एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया गया। सिंडिकेट को तोड़ रही पुलिस पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि एसआईटी द्वारा इस मामले की गहन जांच की जा रही है। अगले कुछ दिनों में शराब के सिंडिकेट से जुड़े कई चेहरे पकड़ में आएंगे। कुछ और ठेका संचालक भी इस तरह के गलत कार्य में शामिल पाए जा सकते हैं।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 5:00 am

नारनौल में 1166 बुजुर्गों की कटी पेंशन:फैमिली ID और आधार कार्ड में जन्मतिथि मिस मैच, उम्र गलत होने पर हो सकती है रिकवरी

महेंद्रगढ़ जिले में आधार कार्ड और फैमिली आईडी में मिस मैच के चलते करीब 1 हजार 166 बुजुर्गों की पेंशन कट गई है। अब इन बुजुर्गों को अपने दस्तावेजों को सही कराना होगा। इन्हें पिछले 2 महीनों से पेंशन का लाभ नहीं दिया जा रहा। उम्र मिलान का काम पूरा होने के बाद यदि इन सभी बुजुर्गों में से किसी बुजुर्ग की आयु गलत मिली तो विभाग 12 प्रतिशत ब्याज के साथ रिकवरी कर सकता है। महेंद्रगढ़ जिले में पेंशन लेने वाले बुजुर्गों के सामने अब नया संकट हो गया है। कुछ समय पहले ही समाज कल्याण विभाग द्वारा सभी जिलों में बुजुर्ग लाभार्थियों की आय का डिजिटल सत्यापन किया था। जांच में सामने आया कि इन बुजुर्ग की आय पेंशन लेने के नियमों के विरूद्ध है। अब फैमिली आईडी जोड़ी इसके बाद सरकार ने फैमिली आईडी से अन्य दस्तावेजों को लेकर जन्म तिथि का मिलान शुरू किया है। फैमिली आईडी के बनने से पहले विभाग द्वारा वोटर आईडी पर दर्ज जन्मतिथि और मेडिकल बोर्ड की जांच आधार पर दर्ज की गई आयु अनुसार बुजुर्गों की पेंशन बनाई जाती थी, लेकिन अब सरकार फैमिली आईडी पर दर्ज रिकॉर्ड अनुसार ही पेंशन बना रही है। ठीक कराने आ रहे बुजुर्ग जिन बुजुर्गों की पेंशन विभाग ने रोकी है। इनकी आयु फैमिली आईडी और अन्य दस्तावेजों में अलग–अलग मिली है। अब स्थिति यह है कि रोजाना 25 से 30 बुजुर्ग पेंशन रूकने की समस्या लेकर विभाग के कार्यालय पहुंच रहें हैं। 7 सालों से ले रहा लाभ एक बुजुर्ग ने बताया कि वह पिछले 7 साल से बुढ़ापा पेंशन का लाभ ले रहा है। उसके वोटर आईडी कार्ड में जन्मतिथि दर्ज नहीं है जबकि आधार कार्ड में दर्ज तिथि और फैमिली आईडी में दर्ज तिथि अलग–अलग है। पहले सरकार ने आधार कार्ड पर दर्ज जन्मतिथि के रिकॉर्ड अनुसार पेंशन लगा दी, लेकिन अब जन्मतिथि का सबूत मांगा जा रहा है। क्या कहते है अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा ने बताया कि फैमिली आईडी और आधार कार्ड में जन्मतिथि अलग–अलग होने के कारण बुजुर्गों की पेंशन रुकी है। ऐसे बुजुर्ग नजदीकी सीएससी सेंटर में सही जानकारी अपलोड करवाएं। इन बुजुर्गों के दस्तावेजों की वेरिफिकेशन एडीसी कार्यालय ने क्रीड विभाग द्वारा शुरू की जा रही है। खामियां दुरुस्त होने के बाद पेंशन समस्या ऑटोमैटिक दूर हो जाएगी।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 5:00 am

दो मंत्रियों में कंट्रोवर्सी में सरकार को बदलनी पड़ी लिस्ट:मंत्री गौतम समर्थक 3 मार्केट कमेटी चेयरमैन हटाए; कृष्णपाल गुर्जर समर्थकों को मिली कुर्सी

हरियाणा में भाजपा के 2 मंत्री के बीच चल रहे टकराव का असर मार्केट कमेटी चेयरमैन के चयन में देखने को मिल रहा है। इसी कारण पलवल जिले की होडल, हथीन और हसनपुर मार्केट कमेटी की चेयरमैन की लिस्ट नायब सरकार को बदलनी पड़ गई। तीनों जगह पहले नायब सरकार में खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम के समर्थकों को चेयरमैन की कुर्सी मिली थी। सरकार ने बाकायदा लेटर जारी किया। तीनों ही जगह चेयरमैन ने पदभार संभाल भी लिया। बताया जा रहा है कि उसके बाद मोदी सरकार में राज्यमंत्री और फरीदाबाद से सांसद कृष्णपाल गुर्जर की एंट्री हुई। गुर्जर ने पहले होडल और हथीन की मार्केट कमेटी के चेयरमैन की कुर्सी पर पुराने लोगों को हटाकर अपने लोगों को बैठा दिया। अब हसनपुर मार्किट के चेयरमैन को हटाकर, उनकी जगह अपने गुट के पूर्व सरपंच को कुर्सी पर बैठा दिया है। हसनपुर मार्केट कमेटी चेयरमैन 10 दिन में बदलाप्रदेश सरकार की तरफ से 28 नवंबर की रात को लिस्ट जारी करते हुए हसनपुर मार्केट कमेटी के चेयरमैन पद के लिए राम कुमार बैंसला का नाम घोषित कर दिया था। बैंसला मंत्री गौरव गौतम के करीबी माने जाते हैं। 2 दिसंबर को राम कुमार बैंसला ने पदभार संभाल लिया। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला उनके साथ मौजूद रहे। बैंसला को मंत्री गौतम ने अपने घर में मिठाई खिलाईराम कुमार बैंसला को चेयरमैन बनाए जाने पर खेल मंत्री गौरव गौतम ने अपने घर पर मिठाई खिलाकर बधाई दी। 10 दिन बाद ही उनकी जगह सरकार ने 12 दिसंबर को नोटिफिकेशन जारी कर कृष्णपाल गुर्जर के करीबी सीहा गांव के पूर्व सरपंच राजपाल को चेयरमैन बना दिया। 13 को दिसंबर राजपाल सीहा ने पदभार ग्रहण कर लिया। पद से हटाने पर बैंसला बोले- कुछ नहीं कहूंगाहसनपुर मार्केट कमेटी के चेयरमैन का पद संभालने के बावजूद हटाए जाने को लेकर दैनिक भास्कर ऐप ने राम कुमार बैंसला से संपर्क किया। उनसे पूछा कि क्या उन्हें गौरव गौतम का समर्थक होने की वजह से हटाया गया है? यह सवाल सुनते ही बैंसला बोले, मैं इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहता। सरकार का जो फैसला है, वह मंजूर है। मैंने भाजपा के एक मजबूत सिपाही की तरह काम किया है। 10 दिन में होडल मार्केट कमेटी चेयरमैन बदलासरकार की तरफ से जारी लिस्ट में भूपराम बंचारी का होडल मार्केट कमेटी चेयरमैन बनाया गया। 2 दिसंबर को भूपराम बंचारी ने चेयरमैन की कुर्सी संभाली तो उनके चेहरे पर खुशी थी। 12 दिसंबर की रात को फिर से सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर बंचारी की जगह जगविंदर का नाम चेयरमैन के तौर पर घोषित कर दिया। जगविंदर ने 13 दिसंबर को पदभार ग्रहण कर लिया। भूपराम बंचारी बोले- इतने ही दिनों की चेयरमैनी थीदैनिक भास्कर ने भूपराम बंचारी से बात की तो उन्होंने कहा कि हो सकता है कि मेरी किस्मत में इतने ही दिनों के लिए चेयरमैन का पद था। मैं भाजपा के लिए काम करता आ रहा हूं और आगे भी पार्टी के लिए काम करता रहूंगा। इस तरह से पद जाने से गांव के लोगों में रोष जरूर है। गांव के लोग एकत्रित होने की बात कह रहे हैं, लेकिन मैंने सभी को कुछ भी करने से मना कर दिया। जो सरकार का फैसला है, वो मंजूर है। होडल विधायक की नाराजगी महंगी पड़ीराजनीतिक सूत्र बताते हैं कि सरकार ने अपनी लिस्ट में जब खेल मंत्री के करीबी राम कुमार बैंसला और भूपराम बंचारी के नाम लिए घोषित किए, तभी से होडल से भाजपा के विधायक हरेंद्र सिंह नाराज थे। विधायक ने इसकी शिकायत केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर से लेकर प्रदेश के मुखिया नायब सैनी तक से कर डाली। विधायक को संतुष्ट करने व केंद्रीय राज्य मंत्री के हस्तक्षेप के चलते होडल और हसनपुर में चेयरमैन के चेहरे बदल दिए गए। विधायक बोले- ये सरकार का फैसलाचेयरमैन बदलने को लेकर होडल से भाजपा विधायक हरेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि चेयरमैन की सीट पर किसको रखना है, ये सरकार का फैसला होता है। सरकार ने पहले जिन्हें ये जिम्मेदारी दी थी, वो भी उनके अपने थे और अब जिनको बनाया है, वह भी अपने हैं। हथीन मे खेल मंत्री के करीबी को झटका दियासरकार की तरफ से 28 नवंबर को हथीन मार्केट कमेटी के चेयरमैन के लिए सूची जारी की गई थी, जिसमें गांव मंडकोला के पूर्व सरपंच देवी डागर का नाम चेयरमैन के लिए घोषित किया गया। राजनीतिक सूत्र के मुताबिक देवी डागर हथीन से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके मनोज रावत के करीबी हैं। मनोज रावत खेल मंत्री गौरव गौतम के गुट से संबंध रखते हैं। पहले मनोज रावत कभी कृष्णपाल गुर्जर की टीम का हिस्सा हुआ करते थे। अब नई लिस्ट में हरजीत डागर को बनाया गया है। इसको लेकर जब पूर्व सरपंच देवी का पक्ष लेने के लिए दैनिक भास्कर एप ने संपर्क करना चाहा तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला। नई नोटिफिकेशन में गुर्जर समर्थक हरजीत का नामइसके बाद 28 नवंबर को ही हथीन मार्केट कमेटी के चेयरमैन के लिए हरजीत डागर ने नाम का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया। हरजीत डागर बिजनेसमैन हैं और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के गुट से आते हैं। डागर 22 दिसंबर को चेयरमैन का पदभार ग्रहण करेंगे। कभी दोनों के बीच गुर्जर और गौतम में गुरू-चेले का रिश्ता रहाहरियाणा की राजनीति में कभी कृष्णपाल गुर्जर और गौरव गौतम का रिश्ता गुरू-चेले का माना जाता था। कृष्णपाल गुर्जर और गौरव गौतम के सियासी रिश्तों की शुरुआत साल 2014 में हुई थी। तब गुर्जर फरीदाबाद से भाजपा की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे थे। गुर्जर का यह पहला लोकसभा चुनाव था। गुर्जर ने कांग्रेस के अवतार भड़ाना को 4.66 लाख से ज्यादा वोटों से हरा दिया। यहीं से गौरव गौतम सक्रिय राजनीति में आए। 2014 में गुर्जर ने गौरव को अपने सांसद प्रतिनिधि के तौर पर नियुक्त कर लिया था। विधानसभा चुनाव जीत गौरव सबसे कम उम्र के मंत्री बनेगौरव गौतम ने 2024 में पलवल सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ा। तब चर्चा रही कि उन्हें टिकट दिलाने में गुर्जर की ही सिफारिश रही। हालांकि राजनीति में कब क्या बदल जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसे ही इनके रिश्तों में भी हुआ। 36 साल के गौरव गौतम को भाजपा ने तीसरी बार की सरकार में खेल राज्य मंत्री बना दिया। वे कैबिनेट के सबसे युवा मंत्री बन गए। चुनाव जीतने के बाद भी गौतम गुर्जर से मिलने पहुंचे थे। मंत्री बनने के बाद विपुल–नागर के करीब हुए गौतमइन नेताओं के करीबी सोर्स बताते हैं कि इसके बाद अचानक गौरव गौतम ने गुर्जर से किनारा करने लगे। वह कैबिनेट में ही उनके साथी मंत्रियों विपुल गोयल और राजेश नागर के करीब हो गए। गोयल और नागर के संबंध पहले से ही गुर्जर से अच्छे नहीं थे। विपुल गोयल के करीबी मानते हैं कि 2019 में उनकी टिकट गुर्जर ने ही कटाई थी। वहीं नागर तो चुनाव जीतने के बाद गुर्जर से मिलने तक नहीं गए थे। फरीदाबाद में अब नागर, गोयल और गौतम की तिकड़ी सियासी तौर पर खूब मशहूर हैं। गौरव गौतम और कृष्णपाल गुर्जर के बारे में जानिए....

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 5:00 am

लुधियाना की नर्स इंस्टा रील्स की शौकीन थी:बॉयफ्रेंड की वजह से पति को जेल कराई; प्राइवेट पार्ट काटा तो उसी ने होटल में हत्या की

पंजाब के लुधियाना के नर्स के हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है। जिस बॉयफ्रेंड ने उसकी हत्या की, उसी की वजह से नर्स की शादीशुदा जिंदगी बर्बाद हुई थी। यहां तक कि विवाद बढ़ने पर रेखा के पति को 3 महीने की जेल भी काटनी पड़ी। वहीं रेखा इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने की भी शौकीन थी। अपने अकाउंट पर वह अलग-अलग भाषाओं के गानों पर डांस करते हुए रील बनाकर पोस्ट करती थी। वहीं प्राइवेट पार्ट पर चोट लगने की वजह से बॉयफ्रेंड PGI चंडीगढ़ में भर्ती है जबकि नर्स का पोस्टमॉर्टम करवाकर लाश वारिसों को सौंप दी गई है। वहीं रेखा की अब पूरी कहानी भी सामने आई है कि पति से नर्सिंग का काम सीखकर वह अपना क्लिनिक भी चलाती थी। करीब एक साल पहले उसके बड़ी बेटी की भी मौत हो गई थी। 12 दिसंबर को लुधियाना के इंडो-अमेरिकन होटल में बॉयफ्रेंड ने नर्स की हत्या कर दी थी। दोनों एक कमरे में ठहरे थे, जब रेखा को उसकी सगाई का पता चला तो उसने कटर से उसके प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया। इससे गुस्साए बॉयफ्रेंड ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। गर्लफ्रेंड रेखा की कहानी जानिए... 11 साल पहले शादी, बॉयफ्रेंड के चक्कर में बिगड़े रिश्तेरेखा के भाई ने बताया कि उसकी शादी करीब 11 साल पहले आजमगढ़ में हुई थी। करीब 6 साल तक पति के साथ रिश्ता ठीक चला। इस दौरान उनके 2 बेटे और 1 बेटी भी हुए। जिनमें स्वीटी, युवराज और शांत थे। मगर इसी दौरान रेखा बॉयफ्रेंड अमित निशाद के टच में आ गई। दोनों के बीच संबंध बन गए। उसकी बड़ी बेटी स्वीटी की एक साल पहले ही फेफड़े फेल होने से मौत हो गई थी। पति को 3 महीने की जेल कराई, कोर्ट केस चल रहाभाई के मुताबिक इसके बाद रेखा और उसके पति के बीच अनबन होने लगी। करीब 5 साल से यह विवाद चल रहा था। इस दौरान रेखा और उसके पति के बीच विवाद हुआ। इस मामले में रेखा ने घरेलू हिंसा का केस दर्ज करा दिया। जिसके बाद उसके पति को 3 महीने की जेल भी काटनी पड़ी। रेखा ने उस पर खर्च न देने का आरोप लगाया था। इसके बाद दोनों के बीच कोर्ट में केस चल रहा था। 3 साल से संबंध बना रहा था, 3 महीने पहले भी झगड़ा हुआरेखा के अवैध संबंधों का पता चलने पर पति और परिजनों ने उसे काफी समझाया था। मगर, उसने किसी की बात नहीं मानी। अमित ने रेखा से शादी करने के वादा किया था। इसके बाद से करीब 3 वर्ष वह रेखा के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। अब जब शादी करवाने के लिए रेखा उस पर दबाव डालने लगी तो वह रेखा से झगड़ा करता था। हत्या से करीब 3 महीने पहले भी रेखा और अमित की आपस में झड़प हुई थी। लुधियाना में क्लिनिक चलाती रेखा, उसी में रील भी बनातीरेखा करीब 7 साल से लुधियाना में रह रही थी। उसका पति मेडिकल लाइन में काम करता था। इस वजह से रेखा ने उसी से नर्सिंग से जुड़ा कामकाज सीखा था। पति से झगड़े के बाद वह भारती कालोनी में अपने दोनों बच्चों के साथ किराए का कमरा लेकर रह रही थी। वहीं उसने एक क्लिनिक खोल रखा था, जहां वह लोगों का छुटपुट इलाज करती थी। इसी क्लिनिक में वह फिल्मी गानों पर रील बनाकर उन्हें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती थी। भाई बोला- मौत की खबर सुनकर यकीन नहीं हुआफरीदाबाद से लुधियाना आए रेखा के भाई ने बताया कि हमें 13 तारीख की शाम 8:30 बजे भाई ने फोन किया और रेखा की मौत की खबर बताई। उसने बताया कि मैंने खबर पढ़ी है। जिसके बाद पूरी मामले की जानकारी मिली। लेकिन हमें तब भी विश्वास नहीं हो रहा था। हालांकि खबर में छपी फोटो को देखकर वह समझ गए कि मरने वाली रेखा ही है। पति ने फोन नहीं उठाया, महिला बोली- मर गई तो खुशी की बातरेखा के भाई ने बताया कि उसकी मौत के बारे में जानकारी देने के लिए पति को फोन किया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। इसके बाद हमने अपने भांजे को उनके घर भेजा और जानकारी दी। उसके घर से एक महिला ने कहा कि अगर रेखा मर गई है तो ये बहुत खुशी की बात है। सगाई का पता चलने पर मारपीट, हाथापाई हुईपुलिस की जांच में पता चला कि होटल के कमरे में जब रेखा को अमित की सगाई का पता चला तो दोनों में बहस हुई। इसके बाद हाथापाई हुई। जिसमें रेखा के सिर में चोट लगी और शरीर पर खरोंचों के भी निशान मिले। कत्ल के बाद वह रेखा का मोबाइल अपने साथ ले गया। सोमवार को 3 डॉक्टरों के बोर्ड ने रेखा का पोस्टमॉर्टम किया। ***************** नर्स हत्याकांड से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... लुधियाना नर्स हत्याकांड, सबको गुमराह करता रहा बॉयफ्रेंड:पुलिस और डॉक्टरों से बोला- बदमाशों ने हमला किया पंजाब में लुधियाना के होटल में अपनी गर्लफ्रेंड रेखा का मर्डर कर भागा युवक अमित निषाद अस्पताल में डॉक्टरों और पुलिस को गुमराह करता रहा। वह अपना कटा हुआ प्राइवेट पार्ट लेकर अस्पताल पहुंचा था (पढ़ें पूरी खबर) लुधियाना के होटल में नर्स हत्याकांड: संबंध बनाते बॉयफ्रेंड ने कहा- मेरी सगाई कर दी; गुस्साई गर्लफ्रेंड ने प्राइवेट पार्ट काटा तो कत्ल कर डाला पंजाब के लुधियाना के इंडो-अमेरिकन रेस्टोरेंट में कत्ल की गई रेखा नर्स थी। उसका कत्ल कर भागा बॉयफ्रेंड अमित निशाद एंब्रॉयडरी का काम करता था। होटल में संबंध बनाते वक्त अमित ने रेखा को बता दिया कि घरवालों ने उसकी सगाई कर दी है। (पढ़ें पूरी खबर)

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 5:00 am

सुप्रीम कोर्ट में SIR के खिलाफ याचिका पर सुनवाई:अदालत ने EC से जवाब मांगा था; आज 5 राज्यों-UT के ड्राफ्ट रोल जारी होंगे

सुप्रीम कोर्ट में आज स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई होगी। इस मामले में अदालत ने चुनाव आयोग (ECI) से जवाब भी मांगा है और बड़ी टिप्पणियां की थीं। वहीं 11 दिसंबर को हुई सुनवाई में याचिकाकर्ताओं के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा था कि चुनाव आयोग को इतनी गहराई से जांच करने का अधिकार नहीं है। एक अन्य वकील ने कहा कि EC वोटरों को शक की नजर से देखकर पुलिस की तरह जांच नहीं कर सकता है। दरअसल तमिलाडु, पश्चिम बंगाल और केरल समेत कई राजनीतिक दलों और संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दायर की हैं। वहीं आज पश्चिम बंगाल, राजस्थान, गोवा, पुडुचेरी और लक्षद्वीप के ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल भी जारी होंगे। CJI सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की बेंच ने कहा था कि माइग्रेशन का अर्थ सिर्फ घरेलू नहीं है, लोग रोजगार की तलाश में जाते हैं। ब्रेन ड्रेन भी माइग्रेशन ही है। उन्होंने बताया कि कोलकाता के कई IT प्रोफेशनल्स दक्षिण भारत में काम के लिए जाते हैं। CJI बोले- SIR हर साल होने वाला काम नहीं CJI ने अपने हालिया हैवलॉक द्वीप दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि वहां 25,000 की आबादी में लगभग 22,000 लोग प्रवासी हैं। कोर्ट ने कहा था- SIR प्रक्रिया 20 साल बाद हो रही है, इसलिए बहुत ज्यादा तकनीकी आपत्तियां नहीं देखी जा सकतीं। यह हर साल होने वाला काम नहीं है। 9 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों के चयन पर सवाल याचिकाकर्ताओं के वकील रामचंद्रन ने पूछा था कि क्यों सिर्फ 9 राज्यों और 3 केंद्रशासित प्रदेशों को चुना गया? उन्होंने कहा कि लक्षद्वीप और अंडमान-निकोबार में तेजी से शहरीकरण या पलायन होने का दावा आसान अनुमान और लापरवाही है। छत्तीसगढ़ में, जहां फिलहाल चुनाव नहीं हैं, वहां जल्दी-जल्दी SIR कराने पर उन्होंने कहा- इतने संवेदनशील राज्य में जल्दबाजी न्यायिक समीक्षा की मांग करती है। नए मामलों पर रोक सुनवाई की शुरुआत में CJI सूर्यकांत ने रजिस्ट्री को निर्देश दिया था कि इस मुद्दे पर अब कोई नई याचिका स्वीकार न करे। उन्होंने कहा- कई लोग सिर्फ पब्लिसिटी के लिए आ रहे हैं। अब और याचिकाओं की जरूरत नहीं। ड्राफ्ट रोल 16 दिसंबर को पब्लिश होगा चुनाव आयोग ने 11 दिसंबर को 5 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश (UT) में SIR की समयसीमा बढ़ाई थी। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और अंडमान-निकोबार में 18 दिसंबर तक फॉर्म भर सकेंगे। उत्तर प्रदेश में 26 दिसंबर, गुजरात और तमिलनाडु में 14 दिसंबर तक फॉर्म भरे जा सकेंगे। पहले फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 11 दिसंबर थी। केरल में पहले ही आखिरी तारीख 18 दिसंबर कर दी गई थी जिसका ड्राफ्ट 23 दिसंबर को पब्लिश होगा। SIR के बारे में जानें... बिहार के बाद देश के 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में SIR 28 अक्टूबर से शुरू हुआ है। इस प्रोसेस में वोटर लिस्ट का अपडेशन होगा। नए वोटरों के नाम जोड़े जाएंगे और वोटर लिस्ट में सामने आने वाली गलतियों को सुधारा जाएगा। 30 नवंबर को SIR की डेडलाइन 7 दिन बढ़ाई गई थी चुनाव आयोग ने 30 नवंबर को SIR की समयसीमा एक सप्ताह बढ़ाने का फैसला किया था। आयोग ने कहा था कि अब अंतिम मतदाता सूची 14 फरवरी 2026 को प्रकाशित की जाएगी। मतदाता जोड़ने-हटाने का एन्यूमरेशन पीरियड यानी वोटर वेरिफिकेशन अब 11 दिसंबर तक चलेगा, जो पहले 4 दिसंबर तक तय था। पहले ड्राफ्ट लिस्ट 9 दिसंबर को जारी होनी थी, लेकिन अब इसे 16 दिसंबर को जारी किया जाएगा। -------------------------------- ये खबर भी पढ़ें... ममता ने महिलाओं से कहा- SIR में नाम कटे तो आपके खाना बनाने के बर्तन हैं, उनसे लड़ो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को खतरनाक करार दिया है। ममता ने 11 दिसंबर को कृष्णानगर की रैली में कहा कि शाह की आंखों में दहशत है। उनकी एक आंख में आपको दुर्योधन तो दूसरी आंख में दुशासन दिखाई देगा। पूरी खबर पढ़ें...

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 4:58 am

बारिश ने बदली परिंदों की उड़ान:मेनार में तालाब लबालब, अब तक नहीं पहुंचा एक भी फ्लेमिंगो, सांभर झील का किया रुख

बेमौसम हुई बरसात ने इस बार बर्ड विलेज मेनार में विदेशी परिंदों के आगमन को थाम सा दिया है। हर साल दिसंबर तक फ्लेमिंगो, पेलिकन समेत सैकड़ों प्रजातियों के मेहमान परिंदे यहां अपना डेरा डाल लेते हैं। इस बार हर तरफ स्थानीय पक्षी ही दिखाई दे रहे हैं। विदेशी परिंदे गिनती के हैं। पक्षी प्रेमी डॉ. कमलेश शर्मा बताते हैं कि तालाब में जल स्तर बढ़ा हुआ है। इस वजह से प्रवासी पक्षी इस बार मेनार और आसपास के तालाब में दिखाई नहीं दे रहे हैं। हर साल दिसंबर तक तालाब का पानी कम हो जाता है, इससे इसके दलदली किनारे पक्षियों के प्रवास के लिए अनुकूल बन जाते हैं। अभी तक मेनार के ढंढ तालाब में केवल 2 पेलीकन बर्ड्स ही दिखे हैं। हर साल दिसंबर की शुरुआत से ही फ्लेमिंगो का आगमन शुरू हो जाता है। लेकिन इस बार यहां एक भी फ्लेमिंगो नहीं दिखाई दिया है। इस साल इन पक्षियों ने जयपुर की सांभर झील का रुख कर दिया है। इससे पक्षी प्रेमियों की चिंता बढ़ा दी है।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 4:48 am

जनगणना में प्रति व्यक्ति 82 रुपए खर्च आएगा:2011 के मुकाबले पांच गुना ज्यादा राशि, 2021 में 64 रुपए प्रति व्यक्ति बजट था तय

भारत में 2026-27 में होने वाली जनगणना पूरी तरह डिजिटल होगी और इसमें प्रति व्यक्ति खर्च 82 रुपए तक पहुंच जाएगा। 2011 में यह खर्च सिर्फ 18 रुपए था, जबकि 2021 की टली हुई जनगणना के लिए 64 रुपए प्रति व्यक्ति का बजट तय किया गया था। केंद्र सरकार ने 2027 की जनगणना के लिए 11,718.24 करोड़ रुपए के खर्च को मंजूरी दी है। यह जनगणना दो चरणों में होगी-पहले 2026 में मकानों की सूची और हाउसिंग जनगणना की जाएगी, फिर 2027 की शुरुआत में जनसंख्या की गिनती होगी। 2021 की जनगणना के लिए 8,754.23 करोड़ रुपए का बजट तय हुआ था। हालांकि, यह कोरोना के कारण टल गई। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 के बाद से महंगाई में करीब 29% की बढ़ोतरी हुई है, जबकि जनगणना का कुल खर्च 28% बढ़ा है। 2021 में जातिगत आंकड़े शामिल नहीं थे। जनगणना 2027 की प्रक्रिया दो स्टेज में होगी केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने 2 दिसंबर को लोकसभा को बताया कि जनगणना 2027 की प्रक्रिया दो स्टेज में होगी, जिसकी शुरुआत 2026 में घरों की लिस्टिंग और घरों का डेटा इकट्ठा करने से होगी। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के एक सवाल के लिखित जवाब में विवरण देते हुए गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि पहले चरण में आवास गणना और दूसरे चरण में आबादी की गणना की जाएगी। पहला फेज अप्रैल से सितंबर 2026 के बीच 30 दिन में पूरा होगा। इसके लिए राज्य और केंद्र शासित प्रदेश टाइमलाइन तय करेंगे। दूसरा फेज जिसमें आबादी की गिनती होगी, वह फरवरी 2027 में होगा। जनगणना 2027 की टाइमलाइन पिछली जनगणनाओं में अपनाए गए तरीकों की तरह ही रखी गई है। मंत्रालय के मुताबिक 1 मार्च 2027 को रात 12 बजे पूरे देश में गिनती के लिए रेफरेंस डेट होगी। हालांकि लद्दाख और जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के बर्फीले इलाकों के लिए, आबादी की गिनती सितंबर 2026 में की जाएगी। 1 अक्टूबर 2026 को रेफरेंस डेट माना जाएगा। जून में जारी हुआ था जनगणना का गजट नोटिफिकेशन गृह मंत्रालय ने 16 जून को जनगणना के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। केंद्र ने 30 अप्रैल 2025 को जातीय जनगणना कराने का ऐलान किया था। देश में आजादी के बाद यह पहली जातीय जनगणना होगी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि जातीय जनगणना को मूल जनगणना के साथ ही कराया जाएगा। कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल जाति जनगणना कराने की मांग करते रहे हैं। देश में पिछली जनगणना 2011 में हुई थी। इसे हर 10 साल में किया जाता है। इस हिसाब से 2021 में अगली जनगणना होनी थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे टाल दिया गया था। 2011 में सामाजिक-आर्थिक गणना हुई, आंकड़े जारी नहींमनमोहन सिंह सरकार के दौरान 2011 में सामाजिक-आर्थिक और जातिगत जनगणना करवाई गई थी। इसे ग्रामीण विकास मंत्रालय, शहरी विकास मंत्रालय और गृह मंत्रालय ने करवाया था। हालांकि इस सर्वेक्षण के आंकड़े कभी भी सार्वजनिक नहीं किए गए। ग्रामीण विकास मंत्रालय की वेबसाइट पर इसके SC-ST हाउसहोल्ड के आंकड़े ही जारी किए गए हैं। जनगणना फॉर्म में 29 कॉलम, केवल SC-ST की डिटेल2011 तक जनगणना फॉर्म में कुल 29 कॉलम होते थे। इनमें नाम, पता, व्यवसाय, शिक्षा, रोजगार और माइग्रेशन जैसे सवालों के साथ केवल SC और ST कैटेगरी से ताल्लुक रखने को रिकॉर्ड किया जाता था। अब जाति जनगणना के लिए इसमें एक्स्ट्रा कॉलम जोड़े जा सकते हैं। जातियों की गिनती के लिए एक्ट में संशोधन करना होगाजनगणना एक्ट 1948 में SC-ST की गणना का प्रावधान है। OBC की गणना के लिए इसमें संशोधन करना होगा। इससे OBC की 2,650 जातियों के आंकड़े सामने आएंगे। 2011 की जनगणना के अनुसार, 1,270 SC, 748 ST जातियां हैं। 2011 में SC आबादी 16.6% और ST 8.6% थी। राहुल जाति जनगणना कराने की मांग करते रहे हैं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने 2023 में सबसे पहले जाति जनगणना की मांग की थी। इसके बाद वे देश-विदेश की कई सभाओं और फोरम पर केंद्र से जाति जनगणना कराने की मांग करते रहे हैं। नीचे ग्राफिक में देखें राहुल ने कब और कहां जाति जनगणना की मांग दोहराई- ====================== जाति जनगणना से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... जाति जनगणना से पहले कास्ट लिस्ट बनेगी, सभी पार्टियों से सहमति लेगी सरकार; OBC जातियों पर असमंजस जाति जनगणना से पहले केंद्र सरकार जातियों की सूची बनाएगी, ताकि सुनियोजित डेटा इक्ट्ठा हो। जातियों पर राजनीतिक सहमति के लिए इसे सर्वदलीय बैठक में भी रखा जाएगा। जातियों की मान्य सूची जरूरी है, क्योंकि अनुसूचित जाति और जनजाति तो गिनती में हैं। लेकिन अन्य पिछड़े वर्ग की जातियों पर असमंजस है। देश में जनगणना की प्रक्रिया 2026 में शुरू होने की संभावना है। पूरी खबर पढ़ें

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 4:45 am

राज्य स्तरीय समारोह:सीएम बोले- भ्रष्टाचार की आदत डालने वाली कांग्रेस है, प्रदेश में लूट और झूठ का खेल अब नहीं चलेगा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को विपक्षी दल कांग्रेस को देश व प्रदेश में भ्रष्टाचार की आदत डालने वाली पार्टी बताया। उन्होंने कहा कि हम इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। आरयूएचएस के राज्य स्तरीय आरोग्य शिविर समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि कितना भी बड़ा आदमी हो, लेकिन यह लूट और झूठ का खेल नहीं चलेगा। सीएम ने कहा कि जब हम भ्रष्टाचार की बात करते हैं, जो कांग्रेसियों के दर्द होता है। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष जूली व पूर्व सीएम गहलोत पर अप्रत्यक्ष रूप से पलटवार करते हुए कांग्रेस में एक-दो तो ऐसे हैं जो सिर्फ बोलते ही बोलते हैं और एक-दो ऐसे हैं जिन्हें कहने को तो कुछ नहीं मिलता लेकिन वो ट्विट करते हैं। सीएम ने कांग्रेसी नेताओं को खुली बहस का चैलेंज देते हुए कहा कि मैदान में आइए कौन मना कर रहा है। सदन के अंदर भी तैयार हैं, सदन के बाहर भी तैयार हैं। सीएम कांग्रेस के लिए कहा कि 70 साल तक इस देश और प्रदेश को लूटने का काम किया है, वो लुटेरे हम से बात करेंगे। प्रदेश बनेगा मेडिकल वैल्यू ट्रैवल डेस्टिनेशन सीएम ने हील इन राजस्थान पॉलिसी- 2025 का विमोचन किया। यह नीति कम लागत वाले सुलभ मेडिकल वैल्यू ट्रैवल डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने का कदम है। आरयूएचएस में क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शुभारंभ किया गया। हब-एंड-स्पोक मॉडल शुरू किया गया। इसके तहत ट्रोपोनिन, कैंसर मार्कर, बायोप्सी, थायराइड सहित 100 से अधिक जांचें निशुल्क होंगी। पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्रियों ने दी बधाई मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 27 केंद्रीय मंत्रियों, 14 राज्यों के सीएम, कई राज्यों के राज्यपाल, प्रदेश के मंत्रियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री मोदी ने जन्मदिन के संदेश में लिखा कि वे राज्य के विकास पथ को गति देने और युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए सराहनीय प्रयास कर रहे हैं। ईश्वर उन्हें अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु का आशीर्वाद दें। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, भूपेन्द्र यादव, प्रह्लाद जोशी, पंकज चौधरी, कीर्तिवर्धन सिंह, जुएल ओराम, गिरिराज सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, भूपेन्द्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत, किरण रिजिजू, हरदीप सिंह पुरी, अर्जुनराम मेघवाल, भागीरथ चौधरी, रवनीत सिंह बिट्टू, राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, स्पीकर वासुदेव देवनानी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ सहित विपक्ष के नेताओं ने बधाई दी।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 4:45 am

नारधा स्कूल के एचएम मढ़रिया प्राचार्य बने, पूरे गांव ने उन्हें दी विदाई

सिटी रिपोर्टर| भिलाई धमधा विकासखंड के मिडिल स्कूल नारधा में एक भावुक माहौल उस समय बन गया, जब प्रधानपाठक मनोज मढरिया को प्राचार्य पद पर पदोन्नति होने पर विदाई दी गई। मढरिया ने लगभग एक दशक तक गांव में रहकर बच्चों को न केवल पढ़ाया, बल्कि अच्छे संस्कार भी दिए। उनका सरल स्वभाव, मधुर वाणी और हर समय मुस्कुराता चेहरा सभी को अपना सा लगता था। शिक्षक होने के साथ-साथ वे गांव के हर परिवार के भरोसेमंद व्यक्ति बन गए थे। विदाई के समय स्वयं मढरिया भी भावुक हो गए। उनकी पत्नी संगीता मढरिया भी इस पल में उनके साथ रहीं। मढ़रिया की पदोन्नति शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला टकसीवा, बेरला में प्राचार्य पद पर हुई है।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 4:42 am

30 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला:हाईकोर्ट में आईजी बोले- विक्रम भट्‌ट के खिलाफ FIR से पहले गहन जांच की, प्रारंभिक जांच में धोखाधड़ी प्रमाणित

इंदिरा ग्रुप ऑफ कंपनीज के संस्थापक डॉ. अजय मुर्डिया से 30 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में रिमांड पर चल रहे फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट व उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट को जोधपुर हाईकोर्ट से सोमवार को भी राहत नहीं मिली। हाईकोर्ट जस्टिस समीर कुमार जैन की बेंच ने कहा कि सभी पक्ष मंगलवार को लिखित में भी अपना-अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। कोर्ट ने सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखने का निर्णय लिया। सोमवार को हाईकोर्ट जस्टिस समीर कुमार जैन के समक्ष उदयपुर आईजी गौरव श्रीवास्तव, एसपी योगेश गोयल और आईओ छगनलाल राजपुरोहित वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेश हुए। इस दौरान आईजी श्रीवास्तव ने उदयपुर पुलिस का पक्ष रखते हुए कहा कि आरोपी विक्रम भट्ट व उनकी पत्नी सहित सभी आठों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने से पहले पीड़ित डॉ. अजय मुर्डिया की शिकायत को दस्तावेजों-तथ्यों के आधार पर अच्छी तरह से जांचा-परखा गया। मामले की गंभीरता को समझते हुए ही एसपी योगेश गोयल ने जांच के लिए डिप्टी स्तर के अधिकारी को आईओ नियुक्त कर जांच-पड़ताल कराई, फिर एफआईआर दर्ज की। प्रारंभिक जांच में दस्तावेजों व कई प्रकार के तथ्यों से प्रमाणित हुआ कि यह मामला धोखाधड़ी का है। तुरंत जांच-पूछताछ की आवश्यकता है। आरोपी भट्ट की पत्नी श्वेतांबरी भट्ट व काे-प्रोड्यूसर महबूब अंसारी की वॉट्सएप चैट में मिला है कि डॉ. अजय मुर्डिया से करार के रूप में ली गई पहली राशि 2.50 करोड़ में से लाखों रुपयों से अपनी पुरानी ईएमआई चुकाई और फिल्म हॉन्टेड-2 का भी 30 लाख से अधिक का बकाया चुकाया है। बता दें, आरोपी भट्ट दंपती की ओर से पिछली सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट में दलील दी गई कि यह मामला सिविल प्रवृत्ति का है। पुलिस ने जल्दबाजी में धोखाधड़ी की धारा में एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी कर ली। इसलिए कोर्ट ने पुलिस व पीड़ित पक्ष को सुनवाई का अवसर दिया। अब पीड़ित डॉ. मुर्डिया की ओर से दलील दी गई कि उपलब्ध दस्तावेजों से प्रमाणित है कि डॉ. मुर्डिया के साथ पहले ही दिन से धोखाधड़ी की गई। अभी-भी इस मामले में गहन जांच की आवश्यकता है। आरोपी की प्रवृत्ति पूर्व में भी धोखाधड़ी की रही है। पूर्व में भी मुंबई में ऐसे ही धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। हाईकोर्ट में आईजी बोले- आरोपी भट्‌ट ने मुंबई के ऑटो रिक्शा चालक तक को डांसर तक बताकर कई बार पेमेंट वसूल लिया-उदयपुर रेंज आईजी ने कोर्ट में कहा कि यह भी जांच में प्रमाणित हुआ है कि आरोपी भट्ट ने ओबर बिलिंग कर वेंडरों के बैंक खातों में पहले पैसा भेजा, फिर खुद व परिजनों के बैंक खातों में वापस लिया व नकद में भी रकम ली। फर्जी वेंडर बनाकर भी फर्जी बिल तैयार कर भुगतान उठाया, मुंबई के एक ऑटो रिक्शा चालक को डांसर तक बताकर कई बार पेमेंट वसूल लिया। जिन वेंडरों ने काम ही नहीं किया, उनके नाम पर भी फर्जी बिल तैयार कराकर भुगतान करा लिए। अपनी करोड़ों रुपयों की पुरानी बाकीयात चुका दी। आईजी ने कहा कि डॉ. अजय मुर्डिया की शिकायत के बाद गहनता से जांच-पड़ताल कर काफी समय बाद 8 नवंबर को एफआईआर दर्ज की गई। 17 नवंबर को को-प्रोड्यूसर महबूब अंसारी व फर्जी वेंडर संदीप को पूछताछ के लिए उदयपुर लाए। आरोपी भट्ट दंपती को 23 व 29 नवंबर को जांच के लिए पेश होने के लिए ईमेल से नोटिस भेजे गए, लेकिन ये पेश नहीं हुए। भट्ट दंपती से 7 दिसंबर को मुंबई में पूछताछ की। इसके बाद 8 दिसंबर को मुंबई से उदयपुर लेकर आए हैं, जो रिमांड पर हैं।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 4:42 am

लंबित प्रकरणों का शीघ्र समाधान करने के निर्देश

भास्कर न्यूज | कांकेर महिला एवं बाल विकास विभाग के अधीन गठित जिला बाल संरक्षण समिति एवं अन्य अनुशांगिक समितियों की कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने सोमवार को बैठक ली। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को परस्पर समन्वय स्थापित कर लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करने कहा। इसके साथ ही विभिन्न अधोसंरचना निर्माण एवं सुविधाओं में विस्तार के लिए आवश्यकतानुसार कार्यवाही करने की बात कही। त्रैमासिक समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने कहा महिला व बाल विकास विभाग के अलावा स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, आदिवासी विकास, ग्रामीण विकास एवं अन्य संबंधित विभाग शासन द्वारा सौंपे गए दायित्वों का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करें। इसके साथ ही लंबित प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण करें। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विपिन जैन ने एजेंडावार विषयों का वाचन करते हुए 19 सितंबर को आयोजित बैठक में लिए गए फैसले तथा पालन प्रतिवेदन की जानकारी दी। उन्होंने किशोर न्याय बोर्ड में लंबित प्रकरण, बालक कल्याण समिति में पाक्सो अधिनियम के तहत प्रकरण के विरूद्ध की गई कार्यवाही की जानकारी दी। इसके अलावा राज्य शासन के निर्देशानुसार बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के तहत अंतरविभागीय समन्वय से की जा रही कार्यवाही की जानकारी दी। 297 व 5 नगरीय निकाय का बाल विवाह मुक्त घोषित करने का प्रस्ताव: उन्होंने बताया जिले में प्राप्त लक्ष्य से अधिक 297 ग्राम पंचायतों व 5 नगरीय निकायों को बाल विवाह मुक्त घोषित किए जाने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। इसी तरह बैठक में बाल संरक्षण की आवश्यकता वाले बालकों का चिन्हांकन, मिशन वात्सल्य योजना के तहत जिले में स्वीकृत नवीन बालगृह (बालक) व बाल संप्रेक्षण गृह के संचालन, विशेषीकृत दत्तक ग्रहण एजेंसी, बाल गृह (बालिका) सिंगारभाट में सुविधाओं का विस्तार करने, सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार अनाथ एवं परित्यक्त बच्चों के लिए शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत स्कूलों में प्रवेश देने के संबंध में अब तक की गई कार्यवाही के बारे में कलेक्टर को अवगत कराया। इसके अलावा किशोर न्याय बोर्ड, बालक कल्याण समिति, चाइल्ड हेल्प लाइन में लंबित प्रकरणों की जानकारी दी गई। इस पर कलेक्टर ने सभी लंबित प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण करने कहा।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 4:42 am

आशीष जिला राइस मिल एसोसिएशन अध्यक्ष बने

राजनांदगांव|जिला राइस मिल एसोसिएशन राजनांदगांव की एक बैठक सोमवार को हुई। इसमें सर्वसम्मति से आशीष खंडेलवाल राजनांदगांव को राइस मिल एसोसिएशन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। उपाध्यक्ष पद के लिए मनदीप अरोरा और अमित अग्रवाल को नियुक्त किया गया और कोषाध्यक्ष पद के लिए रिची भाटिया को नियुक्त किया गया। इसी क्रम में सचिव पद के लिए विक्की डागा को नियुक्त किया गया।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 4:42 am

बच्चों के भविष्य को संवारने वाले चेंज मेकर हैं शिक्षक: कलेक्टर

भास्कर न्यूज | राजनांदगांव डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र हायर सेकंडरी स्कूल बसंतपुर के सभाकक्ष में कलेक्टर जितेन्द्र यादव ने सोमवार को सभी प्राचार्य, संकुल समन्वयक, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड स्रोत समन्वयक के कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि बच्चों के परीक्षा परिणाम को बेहतर करने के लिए सभी शिक्षक समर्पण एवं निष्ठा से कार्य करें। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज में जमीनी स्तर पर बच्चों के भविष्य को संवारने का कार्य करते है एवं चेंज मेकर हैं, जो समाज में सकारात्मक परिवर्तन लेकर आते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों के बेहतरीन परीक्षा परिणाम के लिए उन्हें सही मार्गदर्शन दें। ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक भवन को पुस्तकालय के रूप में विकसित करें, ताकि बच्चों में पढ़ने की प्रवृत्ति का विकास हो। मस्तिष्क की रचनात्मकता के लिए यह जरूरी है कि बच्चों को निरंतर अध्ययन के साथ ही अभ्यास भी कराएं। उन्होंने कहा कि शीतकालीन अवकाश के दौरान बच्चों को गृह कार्य दें, ताकि पढ़ाई के लिए बच्चों की निरंतरता बनी रहे। उन्होंने कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा में 60 प्रतिशत से कम प्रतिशत वाले स्कूलों की गहन समीक्षा की। कलेक्टर ने शिक्षकों से कहा कि बच्चों को नशे की प्रवृत्ति तथा अपराध से दूर रहें। इसलिए उन्हें सही मार्गदर्शन दें तथा उन्हें सुरक्षित रखें। यही बच्चों देश के भविष्य है, जो आगे चलकर विभिन्न क्षेत्रों में देश को अपनी सेवाएं देंगे। शिक्षकों एवं अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। टेस्ट के माध्यम से पढ़ाई की मॉनिटरिंग करते रहें कलेक्टर यादव ने कहा कि बोर्ड की परीक्षा के लिए विशेष तौर पर बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान दें। टेस्ट के माध्यम से उनकी पढ़ाई की मॉनिटरिंग करते रहें। बच्चों की पढ़ाई में प्रगति दिखाई देनी चाहिए। उन्होंने ऑनलाइन कक्षा एवं प्रश्न बैंक, कक्षा दसवीं व बारहवीं के लिए वर्ष 2025-26 का लक्ष्य वार कमजोर विषयों और 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की जानकारी तथा तैयारी की समीक्षा, अवकाश पोर्टल में लंबित आवेदनों की जानकारी, पेंशन प्रकरण की जानकारी, निर्माण कार्यों की समीक्षा, शाला अनुदान पर चर्चा की गई।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 4:42 am

डांडेसरा में गुरु घासीदास जयंती समारोह 18 को

डांडेसरा| सतनामी समाज ग्राम डांडेसरा द्वारा 18 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती समारोह का आयोजन किया गया है। सुबह 11 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी। दोपहर 2 बजे पंथी नृत्य धौराभाठा कुंडेल का कार्यक्रम होगा। समारोह के मुख्य अतिथि सरपंच खुमेश्वरी साहू होंगी। अध्यक्षता उपसरपंच दामिनी चन्द्राकर करेंगे। विशेष अतिथि ग्रामीण अध्यक्ष लक्ष्मण साहू, उपाध्यक्ष पंकज जोशी, हरीश साहू होंगे।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 4:41 am

पीएम आवास बनाया, पर नहीं मिली 90 दिनों की मजदूरी, कलेक्टोरेट पहुंचे लोग

धमतरी | श्यामतराई में 6 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास की स्वीकृति मिली है। आवास बनाने में उन्होंने मजदूरी भी की, लेकिन अब तक योजना के तहत 90 दिनों का मनरेगा मजदूरी का उन्हें भुगतान नहीं किया गया। सोमवार को शिकायत लेकर कलेक्टर अबिनाश मिश्रा से मिलने पहुंचे धमतरी ब्लाक के श्यामतराई निवासी लक्ष्मी बाई, रामदेव, रामस्वरूप, रेखराम, ईश्वर, लक्ष्मी बाई साहू ने बताया कि पीएम आवास योजना के तहत हितग्राही के काम करने पर मनरेगा के तहत मजदूरी देने का प्रावधान है। योजना के तहत उन्हें 90 दिनों की मजदूरी मिलना है, लेकिन ग्राम पंचायत, मनरेगा जनपद पंचायत धमतरी द्वारा मजदूरी भुगतान का वर्क कोड नहीं बनने की बात कह रहे। यही नहीं आवास का तीसरी किश्त का पैसा भी नहीं मिला। हितग्राहियों ने बताया कि पीएम आवास का काम उन्होंने कर्ज लेकर पूरा किया है। मजदूरी भुगतान नहीं होने से वे कर्ज छुट नहीं पा रहे है। उनकी बातों को गंभीरता से सुनने के बाद अधिकारी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 4:41 am

डेढ़ साल में ही उखड़ गई 2.25 करोड़ से बनी सड़क

भास्कर न्यूज | दुर्गूकोंदल लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई कोदापाखा से मिचेसुखई 6 किमी सड़क मात्र डेढ़ वर्ष में ही पूरी तरह उखड़ चुकी है। विभाग उखड़ चुकी सड़क की मरम्मत तक नहीं करा रहा है। ग्रामीणों ने कहा अगर शीघ्र सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई तो आंदोलन किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग की यह सड़क वर्ष 2024 में 2 करोड़ 25 लाख की लागत से बनी थी। बनने के डेढ़ साल में हालत ये है कि सड़क पूरी तरह उखड़ चुकी है। घटिया सड़क निर्माण किया गया, जिसका परिणाम है की सड़क एक बरसात भी नहीं झेल पाई। वर्तमान में सड़क पर जगह-जगह बड़े गड्ढे हो गए हैं। कीचड़ और टूटे डामर से सराबोर यह सड़क आवागमन को बेहद कठिन बना रही है। इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। बड़ी संख्या में किसान, स्कूली छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण आवागमन करते हैं। कंडम सड़क पर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ग्राम पंचायत सुखई में वर्षों बाद सड़क व पुलिया का निर्माण हुआ था। घटिया निर्माण की वजह से ग्रामीणों की उम्मीद परेशानी में बदल गई और अब उन्हें बदहाल सड़क से आवागमन करना मजबूरी हो गया है। मरम्मत नहीं कराई तो करेंगे आंदोलन: ग्राम पंचायत सुखई सरपंच नन्दू खरे, उपसरपंच मुकेश गावड़े, दिनेश महावे, भारत सलाम एवं नारायण जैन ने कहा लोक निर्माण विभाग को तत्काल सड़क कराना चाहिए। दुर्गूकोंदल। कोदापाखा-मिचेसुखई सड़क की हालत हो चुकी है ऐसी। शीघ्र सुधार व मरम्मत कार्य कराया जाएगा लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता आईआर कंवर ने कहा सड़क की स्थिति की जानकारी है। शीघ्र ही सुधार एवं मरम्मत कार्य कराया जाएगा। सड़क को पुनः आवागमन योग्य बनाया जाएगा।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 4:41 am

जीवंत परंपरा देख सैलानियों ने कहा- अद्भुत है बस्तर संस्कृति

विजय शर्मा | कोंडागांव अपनी विशिष्ट आदिवासी पहचान, जीवंत परंपराओं और प्रकृति से गहरे जुड़ाव के लिए प्रसिद्ध बस्तर एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय आकर्षण का केंद्र बन गया है। इन दिनों इजराइल से आए चार विदेशी पर्यटक बस्तर भ्रमण पर हैं, जो यहां की कला, संस्कृति, लोकजीवन और पारंपरिक ज्ञान प्रणालियों से गहराई से प्रभावित नज़र आ रहे हैं। शिल्प ग्रामों से लेकर हाट-बाज़ार और पारंपरिक चिकित्सा तक, बस्तर का हर रंग उन्हें अपनी ओर खींच रहा है। विदेशी पर्यटकों ने कोंडागांव, कुम्हारपारा, बुनागांव, नारायणपुर और गढ़बेंगाल जैसे प्रमुख शिल्प केंद्रों का भ्रमण किया। यहां उन्होंने विश्वविख्यात घड़वा शिल्प, लौह शिल्प और मृदा शिल्प को नजदीक से देखा। पारंपरिक तकनीकों से तैयार हो रही कलाकृतियां, सदियों पुराने औज़ार और उनमें समाहित सांस्कृतिक प्रतीकों ने उन्हें खासा प्रभावित किया। पर्यटकों ने स्थानीय कारीगरों से सीधे संवाद किया और हस्तनिर्मित शिल्प सामग्री की खरीदारी भी की, जिससे कारीगरों को प्रत्यक्ष आर्थिक लाभ मिला। उनके अनुसार, बस्तर का शिल्प केवल कला नहीं, बल्कि एक जीवित परंपरा है। कला और बाजार के साथ-साथ बस्तर की पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों ने भी पर्यटकों को आकर्षित किया। सिरहा–गुनिया द्वारा अपनाई जाने वाली उपचार प्रणाली, जड़ी-बूटियों का उपयोग और आध्यात्मिक विश्वासों पर आधारित चिकित्सा पद्धति को उन्होंने प्रकृति और मानव के बीच संतुलन का अनूठा उदाहरण बताया। इजराइल की योग शिक्षिका तहाली ने योग और आदिवासी चिकित्सा के बीच समानताओं पर विशेष रुचि दिखाई और इसे समग्र स्वास्थ्य की अवधारणा से जोड़ा। बस्तर ट्राइबल होम स्टे के संचालक शकील रिज़वी ने बताया कि थाली, एनत, रोन और बोआज़ नामक ये पर्यटक 10 दिवसीय भ्रमण पर हैं ।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 4:41 am

भर्ती में अनदेखी, पदयात्रा निकाली गई

बेनूर | छत्तीसगढ़ आरक्षक भर्ती में अच्छे अंक लाने के बावजूद नारायणपुर जिले के स्थानीय युवक-युवतियों का चयन नहीं होने से नाराज अभ्यर्थियों ने सोमवार को नारायणपुर से कोंडागांव तक पदयात्रा निकाली। न्याय की मांग को लेकर निकाली गई इस पदयात्रा का बेनूर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा में शामिल युवाओं की आरती उतारी, तिलक लगाकर फूलों की माला पहनाई और उनका हौसला बढ़ाया। पदयात्रा में शामिल युवाओं ने भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और स्थानीय अभ्यर्थियों को न्याय देने मांग की।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 4:41 am

आत्मसमर्पित नक्सली पीएम आवास बनाएंगे

बीजापुर| आत्मसमर्पित नक्सलियों ने हथियार छोड़ने के बाद अब अपने हाथ में करनी उठा ली है। पुनर्वास योजना के तहत आत्मसमर्पित 30 नक्सलियों ने आरसेटी में राजमिस्त्री प्रशिक्षण पूरा किया। राजमिस्त्री का प्रशिक्षण मिलने के बाद अब ये आत्मसमर्पित नक्सली पीएम आवासों का निर्माण करेंगे। पुनर्वास केंद्र में उन्हें नींव से लेकर फिनीशिंग तक का प्रशिक्षण दिया गया है, जिसमें नींव व दीवार निर्माण, पलस्तर, नाप-जोख, निर्माण में सुरक्षा मानक, आधुनिक तकनीकों का व्यावहारिक उपयोग सहित अन्य कौशल सिखाए गए हैं। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद उन्हें प्रमाण पत्र दिया गया। आरसेटी के प्रशिक्षक ने बताया कि ये युवा कभी समाज से दूर थे, अब वे समाज को संवारने का काम कर रहे हैं।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 4:41 am

मासूम बच्चों के लिए खोद रहे हैं मौत का गड्ढा, पुरानी घटना से सबक नहीं

कोंडागांव| जिले में गौण खनिज उत्खनन करने वाले खनिज तस्कर इतने बेखौफ हैं कि जिला मुख्यालय में हफ्ते भर पहले ही हुई गड्ढे में डूबकर मासूम बच्चे की मौत से भी सबक नहीं ले पा रहे हैं ऐसा ही एक नजारा जिले से लगे कोपाबेड़ा में नजर आया जहां एक खनिज माफिया के द्वारा बाकायदा चेन माउंटेन का प्रयोग करते हाइवा गाड़ियों से गौण खनिज उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था बड़ी बात यह थी कि एक तरफ खनिज माफिया की उत्खनन मशीन चल रही थी तो वहीं पर उस मशीन के खुदाई से निर्मित गड्ढे में नव ननिहाल मासूम बच्चे डुबकियां लगा रहे थे जिसकी सूचना राहगीरों के द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों व मीडिया कर्मियों को दी गई, वहीं सूचना पर राजस्व विभाग के आला अधिकारी सहित अमला मौके पर पहुंचा था।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 4:40 am

बेमेतरा टीम ने रूंगटा आर- 1 को दो विकेट से हराया

स्पोर्ट्स रिपोर्टर| भिलाई उच्च शिक्षा विभाग के तत्वावधान में साइंस कॉलेज दुर्ग की ओर से अंतर महाविद्यालयीन क्रिकेट स्पर्धा आयोजित की गई है। इसके मैच कल्याण कॉलेज मैदान में खेले जा रहे हैं। इसका पहला क्वार्टर फाइनल मैच बेमेतरा और रूंगटा आर-1 के बीच खेला गया। टॉस जीतकर रूंगटा आर-1 की टीम ने पहले बैटिंग की। सभी विकेट खोकर 16.4 ओवर में 146 रन बनाए। टीम को पहला झटका 4 रन के स्कोर पर लगा। इसके बाद नियमित अंतराल में रूंगटा कॉलेज की टीम के विकेट गिरते रहे। इसी वजह से टीम पूरे ओवर नहीं खेल पाई। 147 रन के मिले लक्ष्य को बेमेतरा की टीम ने 18.5 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर हासिल किया। इस तरह बेमेतरा ने 2 विकेट से जीत हासिल की। मैच के दौरान आयोजन समिति लीड कॉलेज दुर्ग के क्रीड़ा अधिकारी लक्ष्मेंद्र कुलदीप, ऑब्जर्वर नरेश धर दीवान, बेमेतरा कॉलेज के क्रीड़ा अधिकारी दुर्गा प्रसाद जंघेल, रूंगटा आर-1 के क्रीड़ा अधिकारी गजेंद्र, आयोजन समिति के आमिर आलम और रोहित राजपूत आदि उपस्थित थे। मैच के निर्णायक मोहम्मद अब्दुल अलीम और हेमंत ठाकुर थे। स्कोरिंग अमन मिश्रा ने किया।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 4:40 am

खोरपा में स्कूली बच्चों को न्योता भोजन करवाया गया

पाटन | शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खोरपा की रसोइया मालती वर्मा ने अपने ससुर स्व. थानसिंह वर्मा की स्मृति में बच्चों को न्योता भोजन करवाया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों के प्रति सामाजिक दायित्व का निर्वहन करना रहा। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से भोजन ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रधानपाठक संतोष कुमार शर्मा, कमलेश कुमार साहू, रोशन कुमार देशमुख, आशा साहू, प्रफुल्लचंद्र साहू , ठाकुरराम यादव, भूमिजा देवांगन आदि उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 4:40 am

स्वच्छ धरा समिति के सदस्यों ने सफाई ​अभियान चलाया

भिलाई|स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छग ने 146वें सप्ताह लगातार सफाई अभियान चलाया। इस दौरान नेताजी सुभाषचंद्र बोस प्रतिमा स्थल चौक, प्रियदर्शिनी परिसर, में साफ-सफाई कर अनावश्यक खरपतवार, झिल्ली, सूखे-पत्ते, कागज, दोना पत्तल आदि को एकत्रित कर पूर्व निर्धारित स्थान पर डंप किया। समिति ने नारे, पोस्टर, बैनर, स्लोगन के माध्यम से भी लोगों को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण, नशामुक्ति, जल संरक्षण जागो और जगाओ, स्वच्छता अपनाओ जल है तो बल है, आदि नारे के साथ लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए भी जागरूक किया। समिति के आजीवन सदस्य चितरंजन दुर्गा देशमुख के मार्गदर्शन में भुवनेश्वर (उड़ीसा) के गणेश मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर साफ-सफाई कर कचरे को एकत्रित कर निर्धारित स्थान पर डंप किया। वहां के लोगों को भी स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर छग अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल, कार्तिक राम चंद्राकर, महेंद्र यादव, सरोज टहनगुरिया, चितरंजन दुर्गा देशमुख, भागीरथी सिन्हा, दाऊ लाल बघेल आदि मौजूद थे।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 4:40 am

फिट इंडिया मुहिम के तहत लगातार 40वें सप्ताह साइकिल रैली निकाली

सिटी रिपोर्टर| भिलाई भारतीय खेल प्राधिकरण भारत सरकार द्वारा संचालित फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम का बीएसपी साइक्लिंग क्लब, साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ एवं बीएसपी साइकिल पोलो क्लब के संयुक्त तत्वाधान में भिलाई का 40वां संस्करण आयोजित किया गया। रैली में लगभग 150 बच्चों के साथ बीएसपी साइक्लिंग क्लब, बीएसपी साइकिल पोलो क्लब एवं साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को फीट इंडिया मुहिम के तहत 137 टी-शर्ट का वितरण किया गया। रैली की शुरूआत महासचिव, ओए-आरएसीपी संपत मिश्रा ने झंडा दिखाकर किया। यह रैली बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन प्रगति भवन से शुरू हुई। शहीद उद्यान, परिवार चौक से रेल चौक होते हुए मिराज सिनेमा चौक से होते हुए वापस प्रगति भवन पहुंची। इस आयोजन में प्रतिभागियों ने अत्यंत उत्साह का प्रदर्शन किया। बीएसपी साइक्लिंग क्लब के अध्यक्ष एवं ओए अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर एवं बीएसपी साइकिलिंग पोलो क्लब के अध्यक्ष एवं ओए-बीएसपी के पूर्व महासचिव परविंदर सिंह के नेतृत्व में साइकिलिंग की गई। इस आयोजन में महासचिव साइकिलिंग एसोसिएशन, छत्तीसगढ़, विनायक चन्नावर, सचिव दुर्ग जिला साइकल पोलो एसोसिएशन शशांक देशमुख, एनआईएस कोच प्रतीक मनोध्या, साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ दुर्ग के सदस्य शशिकांत पांडे, पूर्व ओए प्रतिनिधि वीके त्रिपाठी, राजेन्द्र जोशी, रामजशपाल मौजूद थे। रैली के दौरान लगभग 150 बच्चों और पदाधिकारी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 4:40 am

शिक्षकों को दिया जा रहा विषयवार संतुलित प्रश्न पत्र बनाने प्रशिक्षण

हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के व्याख्याताओं के लिए ब्लू प्रिंट दिखाई। सिटी रिपोर्टर| दुर्ग जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) दुर्ग, अछोटी में हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के व्याख्याताओं के लिए ब्लू प्रिंट पर आधारित प्रश्न निर्माण प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य माध्यमिक शिक्षा में आकलन की गुणवत्ता को राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप सुदृढ़ करना है। प्राचार्य पीसी मरकले ने बताया कि कक्षा 10वीं एवं 12वीं पढ़ाने वाले विषय शिक्षकों के लिए यह प्रशिक्षण अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। इससे शिक्षकों में विषयवार संतुलित प्रश्न पत्र तैयार करने की क्षमता विकसित होगी और मूल्यांकन प्रक्रिया अधिक वैज्ञानिक, पारदर्शी एवं परिणामोन्मुख बनेगी। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर्स द्वारा ब्लू प्रिंट की संरचना तथा ब्लूम टैक्सोनॉमी के छह आयाम ज्ञान, अवबोध, अनुप्रयोग, विश्लेषण, मूल्यांकन एवं सृजन पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सहायक प्राध्यापक डॉ. भट्टाचार्य ने संतुलित प्रश्न पत्र निर्माण में शैक्षिक उद्देश्यों, प्रश्नों के स्वरूप एवं अंकों के समुचित वितरण की अनिवार्यता पर प्रकाश डालते हुए विद्यालयीन संस्कृति और भारतीय ज्ञान परंपरा के महत्व को रेखांकित किया।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 4:40 am

बेटी-बेटा एक समान का संदेश देने गांव में निकाली गई रैली

सिटी रिपोर्टर| भिलाई दरबार मोखली क्लस्टर में बिहान और चैतन्य संस्था के संयुक्त तत्वावधान में 4.0 जेंडर अभियान का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य समुदाय में जेंडर समानता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और महिलाओं के अधिकारों व भागीदारी को प्रोत्साहित करना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत बिहान की दीदियों ने जेंडर समानता पर आधारित सुंदर और आकर्षक रंगोली बनाकर की। रंगोली के माध्यम से समानता, सम्मान और अधिकारों का संदेश दिया गया, जिसने उपस्थित लोगों का ध्यान आकर्षित किया और कार्यक्रम के प्रति उत्सुकता जगाई। इसके बाद ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी के साथ जेंडर समानता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में महिलाओं, युवतियों, युवाओं तथा समुदाय के अन्य सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हाथों में तख्तियां और नारों के माध्यम से समान अधिकार-समान अवसर, बेटी-बेटा एक समान, जैसे संदेश दिए गए। अभियान के अंतर्गत जेंडर समानता पर आधारित नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया, जिसमें समाज में व्याप्त लैंगिक भेदभाव, महिलाओं की चुनौतियां, उनके अधिकार और समानता के महत्व को सरल भाषा में समझाया।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 4:40 am

25 लाख से बनेगा गौरवपथ, हुआ भूमिपूजन

हतबंध| ग्राम पंचायत नवापारा में कैबिनेट मंत्री एवं बलौदाबाजार विधानसभा के विधायक टंकराम वर्मा की अनुशंसा से स्वीकृत 25 लाख रुपए की लागत से बनने वाले गौरवपथ निर्माण कार्य का विधिवत भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें जनप्रतिनिधियों, पंचायत पदाधिकारियों एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति रही। पूजा-अर्चना के पश्चात विधिवत रूप से निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। उपस्थित वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में कहा कि गौरवपथ निर्माण से ग्राम की सड़कों का स्वरूप सुदृढ़ होगा, आवागमन सुगम बनेगा तथा ग्रामीणों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं प्राप्त होंगी। कार्यक्रम में विशेष रूप से जनपद अध्यक्ष डॉ. दौलतराम पाल, जिला सभापति डॉ. मोहन लाल वर्मा, जनपद सदस्य खोमलाल साहू, उपसरपंच, पंचगण एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने इस महत्वपूर्ण विकास कार्य के लिए कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में ग्रामवासियों ने एकजुट होकर निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण कराने में सहयोग करने का संकल्प लिया।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 4:40 am

राम कथा, कलश यात्रा और सामूहिक आदर्श विवाह की तैयारियों पर आयोजित हुई बैठक

भास्कर न्यूज | नवापारा-राजिम नगर की धार्मिक, सामाजिक, जनकल्याण संस्था सालासर सुन्दरकाण्ड हनुमान चालीसा जनकल्याण समिति ने राधाकृष्ण मन्दिर में आगामी, 21 दिसम्बर से प्रारम्भ हो रही विशाल कलश यात्रा, 9 दिवसीय श्रीराम कथा, 11 बेटियों का सामूहिक आदर्श विवाह, एवम 1 जनवरी नववर्ष पर विशाल हनुमान चालीसा महापाठ के सम्बंध में समाज प्रमुखों की बैठक बुलवाई। संस्था के संस्थापक राजू काबरा ने सुझाव एवम सबका सहयोग और सुझाव मांगते हुए कहा कि राम हमारे छत्तीसगढ़ के भांजे है। उन्ही की कथा सुनाने अयोध्या से प्रशांत महाराज 20 दिसम्बर को पधार रहे हैं। इस आयोजन को सफल बनाने लिए हर वार्ड ,मोहल्ले एवम गांवों में बैठक ली जा रही है। 31 दिसम्बर को 11 बेटियों का विवाह संपन्न होगा, जिसमें 22 बैलगाड़ियों से बारात निकाली जाएगी। बैठक में राधाकृष्ण मंदिर के ट्रस्टी गोपाल,गिरधारी, प्रणय अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, किशन सांखला गोविंद राजपाल,सुमित पंजवानी, मनहरण शर्मा, साहू समाज अध्यछ रमेश साहू, रविशंकर साहू, सुरेंद्र साहू, कोमल साहू, डिगेंद्र साहू, किशन सारड़ा, सुरेश, दिपेश काबरा, नंदकिशोर राठी, , दिलीप यादव, निसाद समाज लटर्रापारा अध्यक्ष पन्नालाल निषाद, भुवनेश्वर, कृष्णा निषाद,राजेश सोनकर, संतुराम सेन, गोविंदा कन्सारी, बिसेसर हिरवानी, रूपेंद्र चन्द्राकर, राजेश पटेल आदि समाज प्रमुख उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 4:40 am

सवारी वाहन में माल ढो रहे, कार्रवाई नहीं कर रही पुलिस, हादसे का डर

महासमुंद। शहर के सड़कों में सवारी वाहन आये दिन समान ले जाते दिखाई देते हैं। इससे सड़क में चलने वाले अन्य लोगांे को हादसे का डर बना रहता है। सवारी वाहनों में समान ले जाते समय टकराने की संभावना बनी रहती है। थोड़ी सी चूक में बड़ी दुर्घटना घट सकती है। इसके बादभी अब तक पुलिस ने इन वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 4:39 am

सड़क किनारे स्कूल, ब्रेकर नहीं, खतरा बढ़ा

महासमुंद। शहर के मुख्य मार्ग नेशनल हाइवे 353 के किनारे पुलिस थाना के सामने ही स्वामी आत्मानंद शासकीय आदर्श उमा विद्यालय है। स्कूल में आने जाने के लिए विद्यार्थियों को रोड क्रॉस करना पड़ता है। दिनभर वाहनों का आना जाना लगा रहता है। इससे विद्यार्थियों पर रोड क्रास करते खतरा मंडराता रहता है। स्कूल के समीप स्पीड ब्रेकर नहीं हैं और न ही जेब्रा क्रासिंग है। - दिलीप यादव, महासमुंद

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 4:39 am

किसानों को उन्नत किस्म का चना बीज बांटा

धमतरी| तरसीवा में लखपति दीदियों को पौध संरक्षण औषधि तथा कृषकों को उन्नत क़िस्म के चना बीज का वितरण किया गया। जिला पंचायत सदस्य कविता बाबर ने किसानों को बीज वितरण किया। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा फसल चक्र परिवर्तन को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसका लाभ लेकर किसानों से उन्नत कृषि के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में जनपद सदस्य भारती साहू, सरपंच झामिन सिन्हा, उपसरपंच भुनेश्वर सिन्हा, समिति तरसींवा के प्राधिकृत अधिकारी केशव साहू, शाला विकास समिति के अध्यक्ष अलखराम साहू, किसान हजारी राम साहू, जितेंद्र पुरी गोस्वामी, संतोष सिन्हा, कृषि अधिकारी मयंक नागवंशी, कृषि सखी बिहान चंद्रकला साहू, पशु सखी बिहान अनिता यादव आदि उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 16 Dec 2025 4:39 am