डिजिटल समाचार स्रोत

सिंगल फादर को 730 दिन की चालल्ड केयर लीव:एमपी में छुट्टियों के नए नियम, घायल होने पर सैलरी के साथ 2 साल की छुट्टी

मध्य प्रदेश के 6.5 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों के लिए 1 जनवरी 2026 से छुट्टियों का पूरा कैलेंडर बदलने जा रहा है। 48 साल पुराने मध्यप्रदेश अवकाश नियम 1977 की जगह अब मध्यप्रदेश सिविल सेवा (अवकाश) नियम 2025 लागू होंगे। नए नियम केंद्र सरकार के नियमों के लगभग समान हैं और इन्हें मौजूदा सामाजिक और प्रशासनिक जरूरतों के हिसाब से तैयार किया गया है। नए नियमों के मुताबिक अब बीमारी और मातृत्व अवकाश लेना ज्यादा सुविधाजनक होगा, वहीं इनके दुरुपयोग पर भी लगाम लगेगी। अधिकारी छुट्टी देने में मनमानी न कर सकें, इसके लिए रोस्टर बनाना अनिवार्य होगा। अधिकारियों का कहना है कि नए नियमों को ज्यादा जेंडर न्यूट्रल बनाया गया है, जिसमें सरोगेसी और सिंगल फादर जैसी नई परिस्थितियों के लिए भी प्रावधान जोड़े गए हैं। मंडे स्टोरी में जानिए नए साल में कर्मचारियों की छुट्टियों का कैलेंडर कैसे बदलने वाला है जानिए नए नियमों के 10 बड़े बदलाव 1. साल की शुरुआत में ही खाते में आ जाएगी EL (अर्निंग लीव)यह सबसे बड़ा और सुविधाजनक बदलाव है। अभी तक अर्जित अवकाश (EL) साल भर की नौकरी पूरी होने के बाद कर्मचारी के खाते में दर्ज होता था। अब ऐसा नहीं होगा। 1 जनवरी को 15 EL: साल की शुरुआत में ही 15 दिन की EL खाते में क्रेडिट हो जाएगी। 1 जुलाई को 15 EL: साल के मध्य में फिर 15 दिन की EL जुड़ जाएगी। नए कर्मचारियों को भी फायदा: नई जॉइनिंग करने वाले कर्मचारी को भी जॉइनिंग के साथ ही आनुपातिक रूप से EL मिल जाएगी। यह सुविधा काम शुरू करने से पहले ही कर्मचारियों को अवकाश की सुरक्षा देगी। 2. शिक्षकों और प्रोफेसरों को भी मिलेगी 10 दिन की ELअध्यापन कार्य में लगे सरकारी कर्मचारी, जिन्हें ग्रीष्मकालीन अवकाश मिलता है, उन्हें अभी तक अर्जित अवकाश की पात्रता नहीं थी। इससे उन्हें साल के बीच में जरूरी काम आने पर परेशानी होती थी। अब मिलेगा 10 दिन का अर्जित अवकाश: नए नियमों के तहत अब इन कर्मचारियों को भी साल में 10 दिन का अर्जित अवकाश मिलेगा। 5 दिन की EL जनवरी में और 5 दिन की जुलाई में उनके खाते में जुड़ जाएगी। 4. ड्यूटी पर घायल होने पर 2 साल का विशेष अवकाशप्रदेश में कर्मचारियों और अधिकारियों पर ड्यूटी के दौरान बढ़ते हमलों और दुर्घटनाओं को देखते हुए यह विशेष प्रावधान किया गया है। स्पेशल मेडिकल लीव: यदि कोई कर्मचारी कर्तव्य पालन करते हुए हमले या दुर्घटना में घायल होता है, तो उसे मेडिकल ऑफिसर की अनुशंसा पर 2 साल तक का विशेष अवकाश मिल सकेगा। वेतन: इस अवकाश के पहले 180 दिनों में पूरा वेतन मिलेगा। शेष अवधि में आधा वेतन मिलेगा। कर्मचारी चाहे तो इस अवधि में अपनी EL समायोजित कराकर पूरा वेतन ले सकता है। यह छुट्टियां कर्मचारी के अवकाश खाते से नहीं काटी जाएंगी। 5. CL के साथ जुड़ जाएगी मेडिकल लीवअभी तक आकस्मिक अवकाश (CL) के तुरंत बाद मेडिकल लीव लेने पर तकनीकी समस्या होती थी। यदि कोई कर्मचारी बीमार होने पर 1-2 दिन की CL ले लेता है और बाद में उसे मेडिकल लीव की जरूरत पड़ती है, तो उसकी CL बर्बाद हो जाती थी। अब मिलेगी राहत: नए नियमों के तहत, कर्मचारी जॉइनिंग के 15 दिन के अंदर अपनी शुरुआती CL को मेडिकल लीव में बदलवा सकेगा। इससे उसकी CL बच जाएगी और पूरी छुट्टी मेडिकल लीव में गिनी जाएगी। 7. प्रोबेशनर्स के लिए भी स्पष्ट हुए छुट्टी के नियमअभी तक प्रोबेशन पीरियड में रहने वाले कर्मचारियों के लिए अवकाश के नियम स्पष्ट नहीं थे। अब मिलेगी पात्रता: नए नियमों में स्पष्ट कर दिया गया है कि प्रोबेशनर्स को भी नियमानुसार अवकाश की पात्रता होगी। प्रशिक्षु कर्मचारियों को मेडिकल सर्टिफिकेट पर अधिकतम 1 महीने का अवकाश मिल सकेगा। 8. चाइल्ड केयर लीव: दूसरे साल 80% वेतनचाइल्ड केयर लीव के तहत 730 दिनों के अवकाश की पात्रता पहले की तरह ही रहेगी, लेकिन वेतन के नियम में बदलाव किया गया है। पहले 365 दिन: पूरा वेतन मिलेगा। अगले 365 दिन: वेतन का 80 प्रतिशत भुगतान होगा। 10. अवकाश अधिकार नहीं, लेकिन मनमानी भी नहींनए नियमों में यह स्पष्ट किया गया है कि अवकाश अधिकार नहीं है और इसे लोकहित में निरस्त किया जा सकता है। हालांकि, इसका उद्देश्य कर्मचारियों के अवकाश के अधिकार को कम करना नहीं है। अधिकारी छुट्टी देने में मनमानी न कर सकें, इसके लिए उन्हें कर्मचारियों का रोस्टर भी बनाना होगा। कोई भी सरकारी कर्मचारी किसी भी परिस्थिति में 5 वर्ष से अधिक अवकाश पर नहीं रह सकता।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 6:01 am

राजगीर में नालंदा साहित्य महोत्सव का दूसरा दिन आज:शशि थरूर, सचिन चतुर्वेदी के साथ होगी शुरुआत, दोपहर में एक्टर संजय मिश्रा का होगा सेशन

रविवार को सफल उद्घाटन समारोह के बाद नालंदा साहित्य महोत्सव (NLF) अब अपने मुख्य सत्रों के साथ आज से पुनः राजगीर कन्वेंशन सेंटर में प्रारंभ होगा। सुबह 9:30 बजे से शुरू होने वाले इस आयोजन में देश के कुछ सबसे प्रतिष्ठित व्यक्तित्व भाग लेंगे। इस महोत्सव की विशेषता यह है कि यहां साहित्य, सिनेमा, नृत्य और संगीत का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। कार्यक्रम के दूसरे दिन सुबह 10 बजे से सांसद और प्रख्यात लेखक डॉ. शशि थरूर तथा नालंदा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सचिन चतुर्वेदी के सत्र शुरू होंगे, जो 11 बजे तक चलेंगे। सिनेमा और कला जगत की हस्तियां दोपहर बाद का सत्र विशेष रूप से भारतीय सिनेमा और कला को समर्पित है। दोपहर 2:45 बजे पद्म विभूषण से सम्मानित प्रसिद्ध फिल्मकार और पटकथा लेखक आदूर गोपालकृष्णन का सत्र होगा। इसके बाद 3:30 बजे से अभिनेता संजय मिश्रा, हिंदी कवि और गीतकार आलोक श्रीवास्तव, तथा IMPPA के अध्यक्ष और FIAPF के उपाध्यक्ष अभय सिन्हा का सत्र प्रारंभ होगा। शाम 4:15 बजे पद्म श्री सम्मानित कत्थक नृत्यांगना और कोरियोग्राफर शोवना नारायण का प्रदर्शन होगा। दिन का समापन शाम 5:15 बजे पद्म विभूषण डॉ. सोनल मानसिंह के शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुति और राज्यसभा सांसद के रूप में उनके विचारों के साथ होगा। शाम 7 से 9 बजे तक विशेष जश्न-ए-महफ़िल महोत्सव की सबसे बड़ी आकर्षण शाम 7 बजे से 9 बजे तक होने वाली विशेष जश्न-ए-महफ़िल है। इस महफ़िल का नेतृत्व तस्कीन अली खान करेंगे, जो स्वर्गीय उस्ताद मुमताज़ अली खान साहब के सुपुत्र हैं। उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय उस्ताद अमन अली खान साहब द्वारा स्थापित भिंडी बाज़ार घराने की यह विरासत भारत रत्न लता मंगेशकर जी के गुरु से जुड़ी है। यह संगीत महफ़िल भारतीय शास्त्रीय संगीत की समृद्ध परंपरा का प्रतिनिधित्व करेगी। नालंदा की ऐतिहासिक धरोहर राजगीर कन्वेंशन सेंटर में आयोजित यह महोत्सव उस नालंदा की धरती पर हो रहा है जो प्राचीन काल में ज्ञान और शिक्षा का सबसे बड़ा केंद्र था। आयोजकों का कहना है कि इस महोत्सव का उद्देश्य उसी ज्ञान-परंपरा को आधुनिक संदर्भ में पुनर्जीवित करना है। महोत्सव के आयोजकों ने सभी साहित्य प्रेमियों, कला प्रेमियों और बुद्धिजीवियों को इस ज्ञान, कला, संवाद और सांस्कृतिक उत्सव का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया है। यह आयोजन न केवल बिहार बल्कि पूरे देश के लिए एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक घटना के रूप में उभर रहा है।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 6:00 am

बिहारशरीफ में इंटर और सी-टेट परीक्षा केंद्र में गड़बड़ी:एक ही दिन, एक ही समय, एक ही स्कूल में दो परीक्षाएं; चार प्रमुख स्कूलों में दोहरी जिम्मेदारी

नालन्दा के जिला मुख्यालय में परीक्षा प्रबंधन को लेकर एक गंभीर प्रशासनिक चूक सामने आई है। सात फरवरी को एक साथ आयोजित होने वाली इंटरमीडिएट और सी-टेट परीक्षाओं के लिए कई विद्यालयों को दोहरे केंद्र के रूप में चिह्नित कर दिया गया है। आरपीएस स्कूल कचहरी, आरपीएस मकनपुर, नालंदा विद्या मंदिर और कैम्ब्रिज स्कूल को दोनों परीक्षाओं के केंद्र बना दिए गए हैं। इन विद्यालयों में सात फरवरी को एक साथ दो महत्वपूर्ण परीक्षाओं का संचालन करना व्यावहारिक रूप से असंभव प्रतीत हो रहा है। आंकड़ों के अनुसार, आरपीएस मकनपुर में 1476 इंटरमीडिएट परीक्षार्थी, आरपीएस कचहरी में 1464, नालंदा विद्या मंदिर में 1165 और कैम्ब्रिज स्कूल में 770 विद्यार्थियों के लिए इंटर परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसी के साथ इन्हीं केंद्रों पर सी-टेट परीक्षा के लिए भी कम से कम 600 परीक्षार्थियों की व्यवस्था की गई है। समय-सारणी का टकराव बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट की परीक्षा 2 फरवरी से 13 फरवरी तक निर्धारित की गई है। पहली पाली साढ़े नौ बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम सवा पांच बजे तक संचालित होनी है। सात फरवरी को सी-टेट परीक्षा का आयोजन भी इसी समय-सीमा में होना है, जिससे संसाधनों और स्थान की गंभीर कमी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। सीबीएसई स्कूल संघ ने उठाई आवाज सीबीएसई नालंदा स्कूल संघ के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी कुंदन कुमार से मुलाकात कर इस विसंगति की ओर ध्यान आकर्षित किया। संघ ने इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्रों को इन विद्यालयों से हटाने की मांग रखी है। स्कूल संचालकों का तर्क है कि सी-टेट जैसी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा के लिए स्वच्छ, शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त वातावरण अनिवार्य है, जो दोनों परीक्षाओं के एक साथ संचालन से संभव नहीं होगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी बोले- ये जटिल परिस्थिति है इस मामले पर जिला शिक्षा पदाधिकारी आनंद विजय ने स्वीकार किया कि यह एक जटिल परिस्थिति है। उन्होंने कहा कि इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए केंद्रों का चयन काफी पहले कर लिया गया था। अब सी-टेट के केंद्र भी इन्हीं विद्यालयों में बना दिए गए हैं। इंटर का केंद्र बदलना अब नामुमकिन है, लेकिन सी-टेट का केंद्र बदलने का प्रयास किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 6:00 am

मुजफ्फरपुर में आज 10 से ज्यादा इलाकों में पावर कट:22-23 दिसंबर को भीखनपुरा ग्रिड में मेंटेनेंस वर्क; कांटी, नयाटोला समेत अन्य 33 केवी फीडर रहेंगे बंद

मुजफ्फरपुर में 132/33 केवी ग्रिड उपकेन्द्र भीखनपुरा में शीतकालीन रख-रखाव कार्य के चलते 22 और 23 दिसंबर 2025 को कई 33 केवी फीडरों की विद्युत आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद रहेगी। इस कारण शहर के कई इलाकों में निर्धारित समय पर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। 22 दिसंबर 2025 को 33 केवी कांटी, आईडीपीएल (बेला), नयाटोला और खबरा फीडर से जुड़े क्षेत्रों में क्रमशः सुबह 9 बजे से 11 बजे, 11 बजे से 1 बजे, 1 बजे से 3 बजे और 3 बजे से 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।वहीं 23 दिसंबर 2025 को 33 केवी भीखनपुरा, कुढ़नी और रेलवे फीडर की बिजली आपूर्ति क्रमशः सुबह 9 बजे से 11 बजे, 11 बजे से 1 बजे और 1 बजे से 3 बजे तक बाधित रहेगी। इन इलाकों में बिजली आपूर्ति रहेगी प्रभावित इस शटडाउन के कारण बिबिगंज, आनंदपुरी, गोविंदपुरी, गांधी नगर, आईजी कॉलोनी, साकेतपुरी, सुभाष नगर, नंदपुरी, अलकपुरी, यादव नगर, गोबरसही, बजरंगपुरम, प्रभात तारा, पताही हरी, पताही रूप, मंझौली चौक, दुमरी, फर्दोगोला, लक्ष्मी नगर, सहजानंद, चाणक्य विहार सहित आसपास के इलाकों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। काम खत्म होने के बाद सामान्य हो जाएगी आपूर्ति बिजली विभाग के अनुसार यह शटडाउन शीतकालीन रख-रखाव कार्य को सुरक्षित एवं सुचारू रूप से पूरा करने के लिए आवश्यक है। कार्य समाप्त होने के बाद संबंधित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सामान्य कर दी जाएगी। विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे निर्धारित समय को ध्यान में रखते हुए आवश्यक तैयारियां पहले ही कर लें।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 6:00 am

पुलिस ने कोचिंग संचालक से रंगदारी मांगने का आरोपी अरेस्ट:फिरौती, लूट, हथियार तस्करी जैसे कई मामले विक्की पर दर्ज, 2004 से की थी अपराध की शुरुआत

भागलपुर में कोचिंग संचालक से रंगदारी मांगने वाले कुख्यात अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान तातारपुर थाना क्षेत्र के उर्दू बाजार निवासी महेश्वर राजपाल के पुत्र विक्की राजपाल के रूप में हुई है। रविवार को सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने प्रेस वार्ता आयोजित कर पत्रकारों को गिरफ्तारी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तातारपुर थाना क्षेत्र में कोचिंग संचालक अरुण कुमार से जान से मारने की धमकी देकर लगातार रंगदारी की मांग की जा रही थी। कोचिंग संचालक अरुण कुमार ने भय के कारण पूर्व में आरोपी विक्की राजपाल को एक लाख रंगदारी के रूप में दे चुके थे और डर की वजह से पुलिस में शिकायत भी नहीं कर रहे थे। 16 नवंबर को आरोपी अपने एक सहयोगी के साथ हथियार के साथ कोचिंग संस्थान पहुंचा और पांच लाख की रंगदारी की मांग की। राशि नहीं देने पर आरोपी विक्की राजपाल एवं उसके सहयोगी सोनू मंडल ने कट्टा सटाकर कोचिंग संचालक के काउंटर से पचास हजार लूट लिए तथा अभियुक्त के खाते में 50 हजार भेजने का दबाव बनाया। कोचिंग संचालक द्वारा अपने भाई के माध्यम से 25 नवम्बर को आरोपी के खाते में 30 हजार भेजे गए। 14 दिसंबर को फिर धमकी दी, गोली मारने की बात कही आरोपी की ओर से फिर से 14 दिसंबर को कोचिंग संचालक से पांच लाख की रंगदारी की मांग की गई और नहीं देने पर गोली मार देने की धमकी दी गई। मजबूर होकर कोचिंग संचालक ने 16 दिसंबर को तातारपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर DSP के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर लगातार छापेमारी की गई, जिसके क्रम में मुख्य अभियुक्त विक्की राजपाल को सबौर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपराध में संलिप्तता स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर उसके घर से दो देसी कट्टा एवं एक कारतूस बरामद किया गया। सशस्त्र बरामदगी के संबंध में अलग से प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर अनुसंधान किया जा रहा है। चोरी से अपराध के दुनिया आया था आरोपी विक्की 2004 में चोरी की वारदात को अंजाम देकर अपराध की दुनिया में कदम रखा था। जिसके बाद से उसने रंगदारी, लूट, आर्म्स तस्करी समेत कई वारदातों को अंजाम दिया। जिले के आधा दर्जन थानों में उसके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसके मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है। सिटी एसपी ने बताया कि जब्त मोबाइल से उन्हें कई सुराग हाथ लगी है। अब पुलिस आरोपी के मोबाइल को खंगाल रही ह, कब किस कहां क्या बातचीत की, सिंडिकेट में और कौन लोग शामिल है, अपराध करने से पहले आरोपी किस किस मदद लेते थे।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 6:00 am

2 मिनट में एसपी, थानेदार को 35 बार दी गालियां:बेगूसराय में फेसबुक पर लाइव आकर शराब माफिया ने कहे अपशब्द; पैसे लेने, फंसाने का आरोप लगाया

बेगूसराय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर लाइव आकर जिले के एसपी से लेकर मंझौल थाना के SHO तक को गालियां देने का एक वीडियो सामने आया है। करीब 2 मिनट के वीडियो में शख्स पुलिसकर्मियों को करीब 35 बार गालियां देता दिख रहा है। वीडियो में शख्स ने पुलिस पर पैसा लेने और किसी केस में फंसाने का आरोप लगाया है। वीडियो में दिख रहा शख्स मुखिया का बेटा बताया जा रहा है। वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। मामला मंझौल थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो कब शूट किया गया है, इस बारे में जांच पड़ताल जारी है। वीडियो में दिख रहे शख्स की पहचान मंझौल पंचायत-3 के मुखिया सुरेश सहनी के बेटे दीपक कुमार उर्फ दीपक सहनी के रूप में हुई है। 1 मिनट 59 सेकेंड के वीडियो में दीपक पुलिस अधिकारियों को लगातार अपशब्द कहता दिख रहा है। वायरल वीडियो में दीपक कहता है कि हम कोई गलत काम नहीं करते हैं। लेकिन पुलिस वाले ने पैसा भी लिया और अब हमको फंसा रहे हैं। दीपक ने वीडियो में कहा- थानेदार से लेकर डीएसपी को 4 लाख तक दे चुके हैं वीडियो में दीपक आरोप लगा रहा है कि उसने अब तक 2 से 4 लाख रुपए तक थानेदार, डीएसपी और एसपी को दे चुका है। लेकिन पुलिसकर्मी जान बूझकर मुझे साजिश के तहत झूठे केस में फंसा रहे हैं। दरअसल, मामला 7 सितंबर से जुड़ा बताया जा रहा है, जब मंझौल थाना पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर मंझौल के बीच खन्ना टोला से पूरब स्थित बजराहा टोला स्थित खजुरबन्नी में पहुंची थी। वहां बड़े पैमाने पर देसी शराब का निर्माण किया जा रहा था। मौके पर से कुछ लोग पुलिस को देखकर लोग भागने लगे, लेकिन पुलिस ने खदेड़ कर दो लोगों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों ने कहा कि देसी शराब बनाने का यह रैकेट दीपक कुमार उर्फ दीपक सहनी चलाता है। उसी के कहने पर हम लोगों से देसी शराब बनवाया जाता है और उसी के संरक्षण में बेचा जाता है। पुलिस लगातार दीपक की तलाश में जुटी थी, फेसबुक पर लाइव आकर दी गालियां इस मामले में पुलिस दीपक की तलाश कर रही थी, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ रहा था। गिरफ्तारी के लिए दबाव बनाया तो दीपक ने फेसबुक पर लाइव आकर पुलिस कर्मियों के खिलाफ जमकर गाली गलौज किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि यह लोग सिगरेट सहित अन्य नशा करते हैं और नशा करने का सामान भी वहां रखा हुआ है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने दीपक की खोजबीन करना शुरू किया तो पता चला कि वह बूढ़ी गंडक नदी के बांध पर बैठा हुआ है और किसी घटना को अंजाम देने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम वहां पहुंची तो दीपक भागने लगा, जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया। उसके पास से 6.04 ग्राम स्मैक बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस ने दीपक को जेल भेज दिया है।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 6:00 am

आरएनटी मेडिकल कॉलेज:मेवाड़ के कानसिंह के फेफड़े हैदराबाद भेजे, मरीज को देंगे नए जीवन की सांसें

आरएनटी मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल (एमबी चिकित्सालय) में रविवार को दो साल में दूसरी बार सफलतापूर्वक अंगों को निकालने (ऑर्गन रिट्रीवल) की प्रक्रिया की गई। बेगूं (चित्तौड़गढ़) निवासी 53 वर्षीय कान सिंह, जो कई दिनों से वेंटिलेटर पर थे, उनके ब्रेन डेड घोषित होने पर परिजनों ने अंगदान का साहसिक निर्णय लिया। पत्नी और दोनों बेटों की सहमति के बाद विशेषज्ञों की टीम ने इस जटिल प्रक्रिया को अंजाम दिया। पिछले साल जनवरी में यहां पहली बार ऑर्गन रिट्रीवल हुआ था। हैदराबाद से आई टीम और स्थानीय चिकित्सकों के सहयोग से फेफड़ों व अन्य अंगों को संरक्षित किया गया। कान सिंह का यहां गत 14 दिसंबर से उपचार चल रहा था। तीन दिन पूर्व ब्रेन डेथ की पुष्टि हुई थी। इसके लिए न्यूरोलॉजी, यूरोलॉजी, निश्चेतना विभाग और अंग प्रत्यारोपण समन्वयकों की संयुक्त टीम ने जांच कर स्टेट ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गनाइजेशन (सोटो) के निर्देश पर फेफड़ों को हैदराबाद भेजा। कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ. विपिन माथुर ने बताया कि अस्पताल में किडनी प्रत्यारोपण की सुविधा जल्द शुरू होगी। जल्द ही अनुमति मिल जाएगी। अधिकांश निर्माण कार्य और तैयारी पूरी है। जनजाति बहुल इस क्षेत्र के मरीजों को अब प्रत्यारोपण के लिए बड़े शहरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। डॉ माथुर ने बताया कि कान सिंह के परिवार ने जो मानवीय संवेदना दिखाई है, वह पूरे समाज के लिए प्रेरणा है। यदि समाज का हर वर्ग अंगदान के प्रति जागरूक हो जाए, तो देश में अंगों की कमी से होने वाली मौतों को रोका जा सकता है। अंगदान ही वास्तव में महादान है। 2021 में शुरू हुआ सेंटर, 2024 में पहला रिट्रीवल ऑर्गन रिट्रीवल सेंटर के पूर्व प्रभारी डॉ. सुनील गोखरू व वर्तमान प्रभारी डॉ. तरुण रलोत ने बताया कि आरएनटी मेडिकल कॉलेज में इस सेंटर की शुरुआत वर्ष 2020-21 में की गई थी। पहला रिट्रीवल जनवरी 2024 को हुआ था। ये मरीज एमपी का था। मरीज से लीवर व किडनी निकाला था। तब किम्स, हैदराबाद और जयपुर से एसएमएस मेडिकल कॉलेज, महात्मा गांधी हॉस्पिटल की टीम आई थी। फेफड़े के लिए किम्स की टीम ने इनकार किया था। उनका तर्क था कि मरीज लंबे समय से वेंटीलेटर पर था, इसलिए फेफड़े उपयुक्त नहीं पाए गए। महात्मा गांधी हॉस्पिटल की टीम उस मरीज का लीवर व किडनी लेकर गई थी। इसी दिन जयपुर एसएमएस की टीम एक किडनी लेकर लौटी थी। एयरपोर्ट तक ग्रीन कॉरिडोर, चार्टर से हैदराबाद भेजेआरएनटी मेडिकल कॉलेज में उनकी देह पहुंची तो प्राचार्य डॉ. विपिन माथुर और अन्य चिकित्सक व परिजनों ने पार्थिव देह को नमन किया। प्रोसिजर के बाद निकाले गए अंगों को सजी-धजी एंबुलेंस से एयरपोर्ट के लिए ग्रीन कॉरिडोर से रवाना किया। चार्टर के जरिए फेफड़ हैदराबाद ले जाए गए। बेटा बोला- हमारे निर्णय से दूसरों को प्रेरणा मिलेगी मृतक कानसिंह हलवाई थे। उनके दो बेटे हैं। बड़े बेटे रजतसिंह ने कहा- अंगदान को लेकर उनसे पूछा गया तो उन्होंने सहमति दे दी। इससे दूसरों को भी प्रेरणा मिलेगी। इन अंगों से किसी को नया जीवन मिलेगा। कानसिंह की पत्नी सुनीता बोलीं कि उनके पिता का निधन भी फेफड़े खराब होने से हुआ था। इसलिए उन्होंने सोचा कि पति के अंगों से किसी को नया जीवन मिलेगा। ... नेशनल सेंटर पर अलर्ट, वेटिंग लिस्ट से चुनाव मरीज ब्रेन डेथ है या नहीं, इसके लिए एप्निया टेस्ट किया जाता था। इसके बाद जयपुर को अलर्ट किया जाता है। सोटो (स्टेट ऑर्गेनाइजेशन ऑफ टीशू एंड ट्रांसप्लांट), रोटो- रीजनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ टिश्यू एंड ट्रांसप्लांट- चंडीगढ़, क्योंकि उदयपुर नोर्थ इंडिया सेंटर का हिस्सा है, और नोटो (नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ टीशू एंड ट्रांसप्लांट) दिल्ली सफदरजंग को सूचना दी जाती है। वहां से वेटिंग के आधार पर मरीज व परिजन को सूचना दी जाती है। इसके लिए बकायदा अलर्ट जारी किया जाता है। वहां से मरीज का फॉलोअप लेकर समय तय करते हैं। इसके बाद संबंधित मरीज का हार्ट, किडनी, लीवर, फेफड़े निकाले जाते हैं। हार्ट के वाल्व, स्किन और आंखें भी ली जाती है। हार्ट को चार से छह घंटे में ट्रांसप्लांट करना जरूरी होता है।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 5:58 am

अरावली पर्वतमाला पर सियासत:राजेंद्र राठौड़ ने कहा- सुप्रीम कोर्ट के आदेश की गलत व्याख्या कर भ्रम फैला रही कांग्रेस

अरावली पर्वतमाला में खनन को लेकर भाजपा के नेता और कांग्रेस के नेता आमने सामने हो गए है। भाजपा नेताओं ने रविवार को प्रेस वार्ता कर पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बयानों पर पलटवार किया। पूर्व नेता प्रतिपक्ष व भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने पूर्व सीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि गहलोत सुप्रीम कोर्ट के आदेश की गलत व्याख्या कर अरावली को लेकर लोगों में भ्रम फैला रहे है। राठौड़ ने कहा कि अरावली पर कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि अरावली हिल्स को 100 मीटर ऊंचाई के मानदंड से परिभाषित करना कोई नया या राजनीतिक फैसला नहीं है, बल्कि यह कांग्रेस शासनकाल में ही तय हुआ था। 2003 में जिलेवार नक्शे भी गहलोत ने जारी किए थे। गहलोत के अरावली बचाओ ‘सेव अरावली’ अभियान को कांग्रेस के शीर्ष नेताओं का समर्थन भी नहीं मिल रहा है। राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश, सरकारी रिकॉर्ड और वैज्ञानिक तथ्य से साबित होता है कि अरावली न पहले खतरे में थी, न आज है और न आगे होगी। प्रेसवार्ता में विधायक कुलदीप धनकड़ व महेन्द्र ​पाल मीणा, प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रमोद वशिष्ठ मौजूद रहे। ‘90% अरावली खत्म’ का दावा पूरी तरह भ्रामक पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि पूर्व सीएम गहलोत की ओर से “90 प्रतिशत अरावली समाप्त हो जाएगी” का दावा पूरी तरह असत्य और भ्रामक है। वास्तविक यह है कि अरावली क्षेत्र का 25 फीसदी हिस्सा अभ्यारण्य, राष्ट्रीय उद्यान और आरक्षित वनों में आता है, यहां खनन प्रतिबंधित है। पूरे अरावली क्षेत्र में से केवल 2.56 प्रतिशत क्षेत्र ही सीमित, नियंत्रित और कड़े नियमों के तहत खनन के दायरे में आता है। राजस्थान के राजसमंद में 98.9%, उदयपुर में 99.89%, गुजरात के साबरकांठा में 89.4% और हरियाणा के महेंद्रगढ़ में 75.07% पहाड़ी क्षेत्र खनन से प्रतिबंधित रहेगा। खनन नहीं बढ़ेगा, सख्त हुए नियम राठौड़ ने कहा कि 100 मीटर का मानदंड केवल ऊंचाई तक सीमित नहीं है। सुप्रीम कोर्ट के अनुसार 100 मीटर या उससे ऊँची पहाड़ियों, उनकी ढलानों और दो पहाडिय़ों के बीच 500 मीटर के क्षेत्र में आने वाली सभी भू-आकृतियां खनन पट्टे से पूरी तरह बाहर रखी गई हैं, चाहे उनकी ऊंचाई कुछ भी हो। केंद्र सरकार का रुख साफ राठौड़ ने कहा कि केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव भी स्पष्ट कर चुके हैं कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से अरावली पर्वतमाला पर कोई आंच नहीं आएगी। पूरी प्रक्रिया कोर्ट के आदेशों पर आधरित है। मंत्री भूपेंद्र यादव ने बताया कि अरावली क्षेत्र में 20 से अधिक फॉरेस्ट रिजर्व पहले की तरह पूरी तरह संरक्षित रहेंगे। पहले टॉप को छोड़कर नीचे से खुदाई कर ली जाती थी, लेकिन अब ऐसा संभव नहीं होगा। जूली ने कहा- प्रदेश को रेगिस्तान बनाने के डेथ वारंट पर हस्ताक्षर कर रहे भाजपा नेता नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने केंद्र व राज्य सरकार पर अरावली का चीरहरण करने का आरोप लगाया है। जूली ने कहा कि भू-माफियाओं और खनन माफियाओं को पनपाने के लिए भाजपा की सरकार ने राजस्थान की जनता का मौत का फरमान जारी किया है। एक पेड़ मां के नाम लगाने वाले भाजपा के नेता लाखों पेड़ काटकर अरावली पवर्तमालाओं को खोखला करने जा रहे हैं। सेव अरावली-सेव सरिस्का की मुहिम को आगे बढ़ाते हम सभी को संयुक्त रूप से मिलकर प्रकृति की रक्षा का संकल्प लेना होगा। यह न केवल कांग्रेस पार्टी की लड़ाई है, बल्कि देश के चार राज्यों को बचाने का महाअभियान है। हरियाली बचाने का संदेश देने वाले आज अरावली पर्वत श्रृंखलाओं का गला घोट रहे हैं। भाजपा नेताओं की ओर से दिए जा रहे घाव हमारी आने वाली पीढ़ी का जीवन संकट में डाल रहे हैं। फिर भी पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ हास्यास्पद बयानबाजी कर केवल सुर्खियां बटोरने का काम कर रहें हैं। गहलोत ने कहा- काेर्ट ने खारिज किया तो भाजपा सही क्यों ठहरा रही पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि सत्य यह है कि 2003 में तत्कालीन राज्य सरकार की समिति ने 100 मीटर की परिभाषा की सिफारिश की थी, जिसे एफिडेविट के माध्यम से 16 फरवरी 2010 को सुप्रीम कोर्ट के सामने रखा, लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया था। हमारी सरकार ने इसे स्वीकार किया और फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया से मैपिंग करवाई। अवैध खनन पकड़ने के लिए रिमोट सेंसिंग का उपयोग करने के निर्देश दिए। सवाल यह है कि जो परिभाषा कोर्ट में खारिज हो चुकी थी, उसी की सिफारिश भाजपा सरकार ने केन्द्र सरकार की समिति से क्यों की? अरावली बचाओ जीवन बचाओ सत्याग्रह पदयात्रा पूर्व मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास के नेतृत्व में रविवार को जयपुर में अरावली बचाओ जीवन बचाओ सत्याग्रह पदयात्रा निकाली गई। अंबेडकर सर्किल पर मौन सत्याग्रह किया गया। खाचरियावास ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से हम सहमत नहीं हैं। भारत सरकार को अपनी राय बदलकर सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखकर फैसले को बदलवाना चाहिए, अन्यथा टकराव होगा। पदयात्रा में विधायक रफीक खान, कांग्रेस नेता गंगा देवी, पुष्पेंद्र भारद्वाज, अर्चना शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे। अरावली बचाओ शिविर इधर, शाहपुरा में कांग्रेस विधायक मनीष यादव की ओर से सोमवार को अरावली संरक्षण को समर्पित शिविर लगाया जाएगा। शिविर अरावली के संरक्षण को लेकर रक्तदान के साथ जनजागरूकता के लिए होगा।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 5:45 am

8 खासियतों ने राजस्थान पुलिस अकादमी को बनाया नंबर 1:काबिल ट्रेनर, नई तकनीक और अनुशासन, आईटी-रेलवे जैसे दूसरे विभागों को भी ट्रेनिंग

राजस्थान पुलिस अकादमी (RPA) को देश की सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण अकादमी चुना गया है। क्षमता निर्माण आयोग की टीम ने 9 और 10 दिसम्बर 2025 को 8 पिलर्स के कुल 43 मानकों की जांच की। आरपीए में हो रही ट्रेनिंग को नजदीक से देखा। ट्रेनिंग कर रहे युवकों-युवतियों से और इंस्ट्रक्टर से भी सवाल किए गए। ट्रेनिंग में नई तकनीक के इस्तेमाल, ट्रेनर्स की काबिलियत और अनुशासन जैसे सभी मानकों पर राजस्थान पुलिस अकादमी खरी उतरी। पढ़िए पूरी रिपोर्ट… 8 पैरामीटर जिन पर खरी उतरी पुलिस अकादमी डीआईजी बोले- ट्रेनिंग के लिए दूसरे राज्यों से भी डिमांड डीआईजी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि भारत सरकार के उपक्रम क्षमता विकास आयोग ने RPA को उत्कृष्ट संस्थान का दर्जा प्रदान किया है। हमारी ट्रेनिंग पहले से ही अच्छी थी लेकिन आने वाले समय में हम लोग और भी नवाचार हमारी ट्रेनिंग को लेकर करने वाले हैं। हमारे पास देश के कोने-कोने से प्रशिक्षण के लिए डिमांड आती है। हम लोग फोर्स ही नहीं अन्य विभाग जैसे आईटी, टैक्स, एजुकेशन, पीटीआई, रेलवे की भी ट्रेनिंग करवाते हैं। डीजीपी राजीव कुमार शर्मा ने कहा कि यह सम्मान राजस्थान पुलिस के लिए एक अत्यंत गर्व का क्षण है। इस से पता चलता है कि हमारे प्रशिक्षु देश के सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण ढांचे के तहत तैयार हो रहे हैं। डीजी ट्रेनिंग अनिल पालीवाल ने अकादमी की टीम को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आरपीए ने देश के सामने एक मिसाल कायम की है। यह दर्जा न केवल हमारी वर्तमान सफलता को दर्शाता है, बल्कि भविष्य में प्रशिक्षण पद्धतियों में नवाचार और गुणवत्ता के लिए हमें और अधिक प्रेरित करता है। आरपीए डॉयरेक्टर संजीव नार्जरी ने बताया कि हम लोग निरंतर यह प्रयास कर रहे हैं कि हमारी ट्रेनिंग का फायदा आखिरी प्रशिक्षु तक पहुंचे। पहले भी मिल चुका है सर्वश्रेष्ठ पुलिस अकादमी का गौरव सीबीसी की गठित टीम ने सभी आवश्यक दस्तावेजीकरण और मूल्यांकन प्रक्रियाओं की जांच दो दिन में पूरी की। टीम ने गहन जांच के बाद अकादमी को उत्कृष्ट संस्थान का दर्जा दिया। निदेशक संजीव कुमार नार्जरी एवं टीम को प्रमाण पत्र दिया। राजस्थान पुलिस अकादमी को पहले भी तीन बार देश की सर्वश्रेष्ठ पुलिस अकादमी का दर्जा प्राप्त हो चुका है। उस दौरान एमएचए द्वारा अकादमी की जांच की जाती थी। अकादमी में चल रही ट्रेनिंग को देश की अन्य अकादमी में चल रही ट्रेनिंग से मैच कराया जाता था। इसके बाद राजस्थान पुलिस अकादमी को सर्वश्रेष्ठ अकादमी का पुरस्कार मिला। यह पहली बार है जब सीबीसी द्वारा अकादमी के मानकों की जांच की जा रही हैं। इसमें भी राजस्थान पुलिस अकादमी ने बाजी मार के खुद के सर्वश्रेष्ठ घोषित किया।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 5:43 am

दुनिया का प्रथम बुद्ध स्मृति पार्क, अमेरिका समेत 20 देश बना रहे हैं स्मृति बौद्ध स्तूप

पटना के मध्य में स्थित बुद्ध स्मृति पार्क, भगवान बुद्ध की आध्यात्मिक विरासत के संरक्षण और संवर्धन के प्रति बिहार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह पार्क बौद्ध राष्ट्रों के बीच शांति, सद्भाव और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने वाला एक अनूठा वैश्विक मंच है। दलाई लामा द्वारा उद्घाटित पटना का बुद्ध स्मृति पार्क अब अपने अंतर्राष्ट्रीय मन्नत (स्मृति) स्तूप परियोजना के लगभग पूरे होने के साथ एक और मील का पत्थर हासिल करने के लिए तैयार है। बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति (बीटीएमसी) के मार्गदर्शन में बिहार शहरी अवसंरचना विकास निगम (बुडको) ने बीस बौद्ध देशों को बुद्ध स्मृति पार्क परिसर में स्मृति चैत्य (स्मारक स्तूप) बनाने के लिए आमंत्रित किया है। इसके पूरा होने पर यह विश्व में अपनी तरह का एकमात्र पार्क होगा, जिसमें प्रत्येक स्तूप संबंधित राष्ट्र की विशिष्ट स्थापत्य विरासत को प्रतिबिंबित करता है, जिससे बौद्ध कला और परंपरा का एक वैश्विक संगम बनेगा। बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति की सचिव डॉ महाश्वेता महारथी ने बताया, समावेशिता सुनिश्चित करने के लिए भागीदार बौद्ध देशों, जिनमें संयुक्त राज्य अमेरिका भी शामिल है। पारंपरिक शैली के बनाए गए हैं सभी बौद्ध स्तूप दक्षिण पूर्व एशियाई देशों इंडोनेशिया, नेपाल, श्रीलंका, थाईलैंड, वियतनाम, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, ताइवान, तिब्बत, चीन के विभिन्न बौद्ध संगठनों और अरुणाचल प्रदेश ने विभिन्न पारंपरिक स्थापत्य शैलियों में 10 से 12 फीट ऊंचे स्तूपों का निर्माण किया है। इंडोनेशिया का स्तूप प्राचीन बोरोबुदुर स्तूप का लघु रूप है और इसके आधार के चारों ओर बुद्ध के जीवन के दृश्य उकेरे गए हैं।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 5:38 am

राजस्थान में घना कोहरा, कल से तेज सर्दी का अलर्ट:रात से ज्यादा दिन ठंडे, अधिकतम तापमान 20 डिग्री से भी नीचे दर्ज

राजस्थान इन दिनों घने कोहरे की चपेट में है। सोमवार सुबह से जयपुर सहित कई जिलों में कोहरा छाया हुआ है। राजधाानी के बाहरी इलाकों में विजिबिलिटी 20 मीटर से भी कम है। दरअसल, उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और घने कोहरे के कारण प्रदेश के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। रात के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, जबकि दिन के तापमान में गिरावट आई है। रविवार को प्रदेश के कई शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने कल से तापमान में गिरावट के साथ तेज सर्दी का अलर्ट जारी किया है। घने कोहरे के कारण तापमान में गिरावट पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पूर्वी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली और दौसा जिलों में घना कोहरा छाया रहा। घने कोहरे के कारण इन शहरों में दिन के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। सबसे ठंडा दिन अलवर और करौली में रहा रविवार को सबसे ठंडा दिन अलवर और करौली में रहा, जहां अधिकतम तापमान क्रमशः 17 और 17.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इन शहरों में कल सुबह से देर शाम तक कोहरे और धुंध का जबरदस्त असर रहा। करौली में अधिकतम तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस और अलवर में 5.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। दौसा, श्रीगंगानगर, कोटा, पिलानी, जयपुर, चित्तौड़गढ़, जैसलमेर समेत लगभग सभी शहरों में तापमान में 1 से 7 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हुई। कोहरे के कारण कई शहरों में 'ठंडा दिन' कोहरे के चलते कल राजस्थान के कई शहरों में 'ठंडा दिन' दर्ज किया गया। अलवर और करौली के अलावा, दौसा में अधिकतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 22.8, बारां में 23.7, गंगानगर में 21.1, पिलानी में 21.9 और कोटा में 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रात का तापमान 5 डिग्री बढ़ा पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत में बादल छाए हुए हैं, जिससे उत्तरी हवा कमजोर पड़ गई हैं। इसके चलते न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है और सुबह-शाम की सर्दी कम हो गई है। कल कई शहरों में न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज की गई। कल सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 7 और चित्तौड़गढ़ में 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कल से बढ़ेगी सर्दी, कोहरा भी रहेगा मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का असर आज भी रहेगा, जिससे कुछ हिस्सों में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है। 23 दिसंबर से उत्तर भारत से ठंडी हवाओं का प्रभाव बढ़ेगा, जिससे न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होगी। इसके अलावा, उत्तर-पूर्वी और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 5:38 am

सम्राट बोले- पुनौराधाम में मंदिर के साथ सीतापुरी शहर भी बसेगा

उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि माता सीता के जन्म स्थान पुनौराधाम में भव्य मंदिर निर्माण के बाद एक भव्य, आधुनिक, सुव्यवस्थित और विकसित शहर भी बसाया जाएगा, जिसे सीतापुरी के नाम से जाना जाएगा। वे रविवार को विद्यापति भवन में अनुपम मुहिम के अनुपम डेग संस्था की ओर से आयोजित वैदेही सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि अगले पांच वर्षों में मजदूरी के लिए बिहार से बाहर जाने वाले लोगों को अपने ही राज्य में रोजगार उपलब्ध कराया जाए। कोसी क्षेत्र का उल्लेख करते हुए कहा कि सुपौल, सहरसा, मधेपुरा और खगड़िया जैसे इलाके लंबे समय तक बाढ़ से प्रभावित रहे हैं। पिछले 20 वर्षों में लगभग 10 लाख हेक्टेयर भूमि को सिंचित किया गया है। कोसी नदी को लेकर जो कभी अभिशाप की धारणा थी, उसे आज अवसर में बदला जा रहा है। वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने कहा कि वैदेही सम्मान समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम से स्थानीय कलाकारों में छिपी प्रतिभा सामने आती है। ऐसे आयोजनों से सकारात्मक कार्य वातावरण और लिविंग टुगेदर की भावना विकसित होती है। अन्य वक्ताओं ने बिहार की कला, संस्कृति, शिक्षा और स्वास्थ्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे लोगों की पहचान कर सम्मानित करने की पहल की सराहना की। साथ ही इसे समाज के लिए प्रेरणादायी प्रयास बताया। मूक-बधिर बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहा कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, चेतना समिति के अध्यक्ष विवेकानन्द झा, मीरा मिश्र, विवेक मुस्कान, रंजीत झा, गायक माधव राय, शैलेन्द्र झा और भोला झा समेत कई विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। झिझिया नृत्य, कजरी-मिथिला पर्व की झांकी और मूक-बधिर बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण के केंद्र रहे। समारोह को सफल बनाने में संस्था की अध्यक्ष अनुपम झा, कंचन ठाकुर, सुषमा झा, प्रीति झा, प्रभा मिश्र, प्रगति सोनी, किशोर चौधरी, सुधानंदन, प्रशांत मिश्र और संतोष कुमार झा आदि सक्रिय रहे।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 5:38 am

बिहार उत्पादन व निर्यात करने वाला राज्य बनेगा

पटना| बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन ने रविवार को अभिनंदन सह सम्मान समारोह में भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी, विधायक गोपाल अग्रवाल एवं विधान परिषद के उप नेता ललन कुमार सर्राफ को सम्मानित किया। इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने कहा कि आने वाले वर्षों में बिहार उपभोक्ता राज्य नहीं, उत्पादन और निर्यात करने वाला राज्य बनेगा। केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की नीतीश सरकार के नेतृत्व में बिहार में उद्योग व व्यापार के लिए सकारात्मक वातावरण बना है और भयमुक्त शासन स्थापित हुआ है। एमएलसी ललन कुमार सर्राफ ने कहा कि बिहार निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है और संगठन से जुड़े लोगों को भाजपा ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। विधायक गोपाल अग्रवाल ने समाज के युवाओं से राजनीति में सक्रिय भागीदारी की अपील की। समारोह की अध्यक्षता सम्मेलन के प्रादेशिक अध्यक्ष राकेश बंसल ने की और सम्मेलन की योजनाओं की जानकारी दी। जबकि महामंत्री अंजनी सुरेका ने चल रहे सामाजिक कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। समारोह में एनके अग्रवाल, विनोद तोदी, कमल नोपानी, निर्मल झुनझुनवाला, महेश जालान, रंदीप झुनझुनवाला, संजय भालोटिया, शंभु अग्रवाल, विजय बोथरा, सुनील मोर आैर नवीन टिबरेवाल आदि ने विचार रखे।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 5:37 am

शहर के कई हिस्सों में स्ट्रीट लाइटें खराब, सड़कों पर पसरा अंधेरा, दुर्घटना की आशंका

शहर के कई इलाकों में महीनों से स्ट्रीट लाइट्स खराब हैं, जिसके कारण सड़कों पर शाम पांच बजे के बाद ही अंधेरा पसर जाता है। लेकिन इन स्ट्रीट लाइट को ठीक करने का काम पटना नगर निगम नहीं कर रहा है। अटल पथ के दोनों ओर सर्विस लेन पर अंधेरा रहता है। अधिकतर हिस्से की स्ट्रीट लाइट नहीं जलती है। यही हाल शहर की मुख्य सड़कों के साथ वार्डों की गलियों का भी है। वहीं, पाटलिपुत्र इंडस्ट्रीयल एरिया की स्थिति और भी बदतर है। इस इलाके में बड़ी-बड़ी कंपनियां और उनके कार्यालय हैं, लेकिन यहां की सड़कों पर अंधेरा पसरा रहता है, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानयों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार अंधेरे के कारण दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं। लोगों को हमेशा छिनतई और चोरी का डर बना रहता है। यह डर इस ठंड के मौसम में और भी बढ़ गया है। घने कोहरे के कारण शाम में ही सड़कों पर अंधेरा हो जाता है। कुछ भी दिखाई नहीं देता है। यदि समय रहते स्ट्रीट लाइट को ठीक नहीं किया गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इधर, पटना नगर निगम केवल कागजों पर ही स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए प्लान तैयार कर रहा है। जमीनी हकीकत अलग ही है। जो स्ट्रीट लाइट एक बार खराब हो जा रही है, उसकी मरम्मत करने वाला कोई नहीं है। जबकि, भारत सरकार की एजेंसी ईईएलएल कंपनी को शहर में स्ट्रीट लाइट लगाने व मरम्मत करने की जिम्मेदारी दी गई है। पाटलिपुत्र इंडस्ट्रीयल एरिया : शाम 5 बजे के बाद ही अंधेरा पाटलिपुत्र इंडस्ट्रीयल एरिया की अधिकतर स्ट्रीट लाइटें खराब हैं, जिसके चलते शाम 5 बजे के बाद ही पूरे इलाके में अंधेरा पसर जाता है। वाहनों की रोशनी या फिर कार्यालयों के आसपास लगी लाइट से ही कुछ रोशनी रहती है। हालांकि, इस इलाके में बड़ी-बड़ी कंपनियां और उनके कार्यालय हैं, लेकिन वहां तक पहुंचने वाली सड़कों पर स्ट्रीट लाइट नहीं जलती है। इसके कारण राहगीरों के साथ-साथ कर्मचारियों को काफी परेशानी होती है। वहीं, पटना नगर निगम मुख्यालय से लेकर स्थानीय वार्ड पार्षद को इस दिक्कत से कोई लेना-देना नहीं है। फाइलों में दबकर रह गई स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना निगम पिछले तीन साल में तीन बार स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए वार्डों का सर्वे कर चुका है। प्रत्येक वार्ड में 100-100 लाइट लगाने की योजना भी बनी थी, लेकिन यह फाइलों में ही दबकर रह गई। अब एक बार फिर निगम सर्वे करेगा। निगम कमिश्नर यशपाल मीणा ने बताया कि अब सभी 75 वार्डों में सभी कार्यपालक पदाधिकारी संबंधित वार्ड पार्षद के साथ सर्वे करेंगे। इस दौरान मैनहोल, स्ट्रीट लाइट आदि से जुड़ी समस्याओं की सूची बनाकर निगम को सौंपी जाएगी। दीघा से बेली रोड जाने वाली सड़क खतरनाक दीघा से बेली रोड जाने के लिए लोग नगर रोड का इस्तेमाल करते हैं। यह सड़क एम्स एलिवेटेड के नीचे से गुजरती है, जो गोला रोड, आरपीएस मोड़, सगुना मोड़, खगौल रोड और दानापुर जैसी बड़ी आबादी को जोड़ती है। लेकिन, इस सड़क पर हमेशा अंधेरा रहता है। दीघा से लेकर दानापुर स्टेशन तक जाने वाली नहर सड़क पर एक भी स्ट्रीट लाइट नहीं जलती है। अंधेरे के कारण रात में इस सड़क पर वाहन चलना खतरनाक हो गया है। वहीं यह सड़क पूरी तरह जर्जर है, ऊपर से रोशनी नहीं होने के कारण कभी भी हादसे हो सकते हैं।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 5:36 am

जेल से छूटने के बाद दोबारा खोली शराब की फैक्ट्री, सील कर माफिया की तलाश जारी

मद्य निषेध उत्पाद विभाग की टीम ने रामकृष्णानगर के खेमनीचक स्थित जगदंबा कॉलोनी के एक लॉज में छापेमारी कर नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का उद्‌भेदन किया है। छापेमारी के दौरान 53 लीटर स्प्रिट, 4 लीटर कैमिकल, 1550 खाली बोतल, 2500 ढक्कन, 2000 क्यूआर कोड, 1000 स्टीकर, 59 लीटर शराब और एक मशीन बरामद की गई है। हालांकि, किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। सूत्रों की माने तो इस फैक्ट्री का संचालन जेल से छूटकर आया शराब माफिया और उसके साथी कर रहे थे। सभी खुसरुपुर और फतुहा के रहने वाले हैं। उत्पाद विभाग की टीम ने शराब माफियाओं की पहचान कर ली है और तलाश में छापेमारी कर रही है। सहायक उत्पाद आयुक्त प्रेम प्रकाश ने कहा कि तीन-चार दिनों से यह सूचना मिल रही थी कि खेमनीचक इलाके में नकली शराब बनाई जा रही है। फैक्ट्री को सील कर दिया गया है। यह फैक्ट्री लॉज के एक कमरे में चोरी-छिपे चल रही थी। पुलिस ने फैक्ट्री से कई ब्रांडेड शराब कंपनी की खाली बोतल, रैपर, बारकोड आदि को बरामद किया है। माफिया नकली शराब बनाने के लिए हाईड्रोमीटर का इस्तेमाल करता था। हाइड्रोमीटर का इस्तेमाल शराब की गुणवत्ता, उसमें अल्कोहल की मात्रा और उसका स्ट्रेंथ मापने के लिए किया जाता है। माफिया इसी हाइड्रोमीटर से ब्रांडेड शराब में अल्कोहल की मात्रा की जांच कर उसका इस्तेमाल नकली शराब बनाने में कर रहा था। बोतल की पंचिंग करने के लिए अगल से मशीन भी थी, ताकि किसी को शराब के नकली होने का आभास नहीं हो। बेउर में देसी शराब की दर्जनों भट्ठियां ध्वस्त, दो गिरफ्तार फुलवारीशरीफ|बेउर पुलिस ने हसनपुरा में अभियान चलाकर दर्जनों देसी शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया है। यह कार्रवाई नहर के करीब की गई। इस मामले में हसनपुरा मुसहरी निवासी मंगरू मांझी की प|ी पूजा देवी और हरनीचक निवासी मिथलेश शाह को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने करीब 1000 लीटर कच्चा जावा भी नष्ट कर दिया। मौके से पुलिस ने करीब 65 लीटर देसी शराब जब्त की है। धंधेबाज नहर के चाट को खोदकर उसमें छोटे-छोटे ड्राम छिपा देते हैं और अवैध शराब का निर्माण करते हैं। थानेदार अफसर आलम ने बताया कि ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 5:35 am

बिहार के 40 हजार स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे, पटना से मॉनिटरिंग, भ्रष्टाचार पर नकेल

बिहार के 40 हजार सरकारी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसका कमांड कंट्रोल पटना स्थित सचिवालय में होगा। शिक्षा विभाग के मुख्यालय से ही शिक्षक-छात्रों की उपस्थिति, मिड-डे मील, नकलविहीन परीक्षा, स्कूलों में पढ़ाई की स्थिति, पाठ्यवार घंटी आदि की मॉनिटरिंग होगी। इस दौरान यदि किसी स्कूलों में लापरवाही बरती जाती है तो वीडियो फुटेज के साक्ष्य के साथ ही संबंधित शिक्षक, अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मॉनिटरिंग के आधार पर स्कूलों की रैंकिंग तय होगी। यदि किसी स्कूल की रैंकिंग खराब होती है, तो शिक्षकों का ट्रांसफर होगा। जानकारी के मुताबिक बिहार में 81223 स्कूल हैं। इनमें 9360 माध्यमिक, उच्च विद्यालय, 40566 प्राथमिक विद्यालय एवं 31297 मध्य विद्यालय हैं। सरकारी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने में 60 करोड़ रुपए से अधिक खर्च होंगे। पहले दो चरणों में लगभग 40 हजार स्कूलों में ही कैमरा लगेगा। पहले चरण में 8वीं, 9वीं, 10वीं, 11वीं कक्षा में सीसीटीवी लगाया जाएगा। उसके बाद 6 से 7वीं की 22 हजार कक्षाओं में सीसीटीवी लगेगा। शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा है। एनओसी मिलने के बाद कैमरा लगाने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। गर्मी की छुट्टी में अधिकांश स्कूलों में कैमरा लगाने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। अधिकारियों के निरीक्षण, वीडियो कॉलिंग फेल स्कूलों में डीएम, एसडीएम, शिक्षा विभाग के अधिकारियों के निरीक्षण का रूटीन है। इसकी रिपोर्ट पर ही शिक्षा विभाग स्कूलों की ग्रेडिंग कर कार्रवाई करता है। साथ ही शिक्षा विभाग की तरफ से वीडियो कॉलिंग की जाती है। इसके बावजूद स्कूलों में जांच फेल हो गई है। कई जगहों पर निरीक्षण अधिकारी के ऊपर ही भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। शिक्षा विभाग के पूर्व अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने फर्जी निरीक्षण के मामले में 2 दर्जन से अधिक शिक्षा अधिकारियों पर कार्रवाई की थी। अब सीसीटीवी से निगरानी की योजना बनाई जा रही है। रिश्वतखोरी पर अंकुश लगाने की तैयारी... शिक्षा विभाग में मिड-डे मिल और शिक्षकों की हाजिरी को लेकर अक्सर शिकायत मिलती है। शिक्षक निर्धारित समय पर स्कूल नहीं आते हैं। जो आते हैं, वे भी हाजिरी बनाकर चले जाते हैं। कई जगहों पर शिक्षकों ने रजिस्टर्ड मोबाइल स्कूल के आसपास के दुकानदार, गांव में रहने वाले शिक्षकों को दिया है। जो उनकी जगह ई-शिक्षा पोर्टल पर हाजिरी बनाते हैं। मिड-डे मील में भी शिक्षक छात्रों की संख्या 150 से अधिक दिखाते हैं और भोजन 30 से 45 छात्रों का बनाते हैं। सीसीटीवी लग जाने से इस सब पर नजर रहेगी, रिश्वतखोरी पर अंकुश लगेगा।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 5:34 am

बनारस के कारोबारी की बेटी लापता, अपहरण का केस

बनारस के फल कारोबारी की नाबालिग बेटी शुक्रवार से लापता है। वह 8वीं की छात्रा है। शुक्रवार को कोचिंग पढ़ने गई थी और लौटकर घर नहीं आई। उसका परिवार उत्तरी एसके पूरी में रहता है। इस संबंध में कारोबारी ने एसके पूरी थाना में बेटी के अपहरण का केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शनिवार को उसने एक अज्ञात नंबर से अपनी मां को फोन किया और कहा कि वह गांधी मैदान के पास एक डॉक्टर के यहां जा रही है। इसके बाद परिवार के लोग एसके पूरी थाना पहुंचे। पुलिस और कारोबारी का परिवार गांधी मैदान और एग्जीबिशन रोड में भी जांच की, लेकिन अब तक लड़की का पता नहीं चला है। थानेदार जितेंद्र राणा ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। जल्द ही किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा। जिस नंबर से किशोरी ने मां को फोन किया था, वह एग्जीबिशन रोड में फल बेचने वाली एक महिला का निकला। पुलिस उस महिला से पूछताछ की। महिला ने बताया कि साड़ी पहनी एक लड़की आई और उसका मोबाइल लेकर किसी को फोन किया। इसके बाद ई-रिक्शा में बैठकर चली गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इसके अलावा बोरिंग रोड में जिस कोचिंग संस्थान में वह पढ़ती थी, वहां शिक्षकों से भी पूछताछ की है। सहपाठियों से भी पूछताछ की गई। पुलिस की एक टीम फल करोबारी के घर की भी जांच की। युवती के कमरे की तलाशी ली गई है। पुलिस ने एक डायरी बरामद की है। उससे कुछ साक्ष्य मिले हैं।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 5:34 am

26 से पटना से दिल्ली काएसी सफर ‌19.64 रूपए महंगा

बीते पांच साल में तीसरी बार रेलवे ने बढ़ाई दरेंरेलवे मंत्रालय ने रविवार को यात्री किराया बढ़ा दिया। नई दरें 26 दिसंबर से लागू होंगी। इसके मुताबिक सामान्य श्रेणी में 215 किमी तक यात्रा करने वालों पर नई दरें लागू नहीं होंगी, लेकिन यदि सफर 215 किमी से ज्यादा का है तो सामान्य श्रेणी में हरेक किलोमीटर पर एक पैसा, मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों की नॉन-एसी श्रेणी में 2 पैसा और एसी श्रेणी में भी किराया 2 पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ेगा। रेलवे के इस फैसले का असर खास तौर पर लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों पर पड़ेगा। मान लें कि पटना से नई दिल्ली 982 किलोमीटर दूर है, तो एसी में 19.64 रु. अतिरिक्त लगेंगे। हालांकि उपनगरीय सेवाओं और मासिक सीजन टिकट (एमएसटी) धारकों के किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है यानी रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को राहत दी गई है। मंत्रालय ने बताया कि यह बढ़ोतरी ऑपरेशनल खर्चों को संतुलित करने के लिए की गई है, लेकिन इसका असर यात्रियों पर कम से कम रखने की कोशिश की गई है। गौरतलब है कि किराया बढ़ोतरी से इतर इंडियन रेलवे ने क्रिसमस और नए साल के दौरान आठ जोन में 244 अतिरिक्त ट्रिप के साथ स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है। यात्रियों की संख्या बढ़ने पर रेलवे अतिरिक्त ट्रेनों की घोषणा करेगा। वो सबकुछ जो आपके लिए जानना जरूरी है देश में कितने यात्री रोज रेल से सफर करते हैं? करीब 2.40 करोड़ यात्री। रोज 13 हजार से अधिक ट्रेनें चलती हैं, जो 7 हजार स्टेशनों को कवर करती हैं। अभी देश में 22593 ट्रेनें हैं। इनमें 13452 यात्री ट्रेनें हैं, बाकी मालगाड़ियां। 2024-25 में करीब 715 करोड़ लोगों ने रेल में सफर किया था। इनमें से 81 करोड़ ने रिजर्व टिकट पर यात्रा की, बाकी जनरल या स्लीपर में सफर किए। रेल मंत्रालय को किराया क्यों बढ़ाना पड़ा? रेलवे का तर्क है कि देशभर में ट्रेनों का ऑपरेशन खर्च बढ़कर 2.63 लाख करोड़ रु. तक पहुंच गया है। इनमें रेल सुरक्षा खर्च 1.15 लाख करोड़ है। किराया बढ़ने से सालाना 600 करोड़ रु. की अतिरिक्त कमाई होगी। किस क्लास के टिकट का कितना किराया बढ़ेगा? सफर 215 किमी से ज्यादा है तो जनरल पर 1 पैसा, मेल-एक्सप्रेस के स्लीपर में 2 पैसा और एसी में 2 पैसा प्रति किमी बढ़ा है। नॉन एसी क्लास में 500 किमी के सफर पर किराए में 10 रु. ज्यादा देने होंगे। इससे पहले कब-कब रेल किराया बढ़ाया गया? इसी साल जुलाई में नॉन-एसी मेल/एक्सप्रेस में 1 पैसा, एसी क्लास में 2 पैसा/किमी बढ़ा था। इससे रेलवे को 700 करोड़ सालाना की अतिरिक्त कमाई हुई थी। इससे पहले, 1 जनवरी 2020 को सामान्य ट्रेन के सेकंड क्लास में 1 पैसा, मेल-एक्सप्रेस में 2 पैसा, स्लीपर में 2 पैसा तो सभी एसी में 4 पैसा प्रति किमी बढ़ चुका है। पटना से कहां-कितना एसी का किराया बढ़ा गंतव्य दूरी (किमी) किराया

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 5:32 am

कनकनी बढ़ी... 5 दिन तक ठंड और कोहरे से राहत नहीं, राज्यभर में गयाजी सबसे ज्यादा ठंडा

पटना समेत राज्यभर में बीते दो दिनों से धूप नहीं निकलने से ठंड बढ़ती जा रही है। सुबह में घने कोहरे और दिनभर ठंडी हवा के चलते कनकनी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले पांच दिन तक मौसम में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है। कोहरे से राहत मिलने के आसार कम हैं। इस बीच, रविवार को राज्यभर में गयाजी सबसे ज्यादा ठंडा रही। गयाजी का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कोहरे का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दृश्यता महज 50 मीटर रह गई थी। वहीं पटना का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा। पटना सहित राज्य के कई जिलों में शीत दिवस (कोल्ड डे) की स्थिति बनी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, राज्य भर में अगले सात दिन तक मौसम शुष्क बना रहेगा। सुबह और रात के समय कोहरे का प्रभाव अधिक रहेगा, जबकि दिन में भी धूप निकलने की संभावना कम है। कुछ जिलों में डेन्स फॉग को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, जिससे दृश्यता और कम हो सकती है। कोहरे और बढ़ती ठंड का असर जनजीवन पर साफ दिख रहा है। रविवार को पटना की सुबह कोहरे में ढंकी रही। पटना जंक्शन से सड़कों तक सन्नाटा पसरा रहा। सुबह के समय कम दृश्यता के कारण सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए। स्टेशन और बस स्टैंड पर यात्रियों को ठंड में इंतजार करना पड़ रहा है। अब आगे क्या 22 दिसंबर : गयाजी, नालंदा, अरवल और जहानाबाद के कुछ स्थानों पर शीत दिवस जैसी स्थिति रहेगी। उत्तर-पश्चिम के जिलों के एक-दो स्थानों पर घना कोहरा छाएगा। 23 दिसंबर : उत्तर एवं दक्षिण-पश्चिम के जिलों के एक-दो स्थानों पर घना कोहरा छाएगा। अगले तीन दिनों के दौरान राज्य के शेष भागोंं के कुछ स्थानों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाए होने की संभावना है। तेजस राजधानी एक्सप्रेस 8 घंटे तो संपूर्ण क्रांति 6 घंटे की देरी से पहुंचीकोहरे की वजह से विमानों और ट्रेनों की लेटलतीफी जारी। विजिबिलिटी कम होने से रविवार को एअर इंडिया की पटना-दिल्ली और इंडिगो की पटना-कोलकाता एवं पटना-चेन्नई की फ्लाइट रद्द रही। वहीं 13 जोड़ी विमान लेट रहे। एयरलाइंस सूत्रों के अनुसार, मौसम विभाग ने सोमवार की सुबह भी पटना में घने कोहरे का पूर्वानुमान जारी किया है। ऐसे में सुबह की दिल्ली और कोलकाता की एक-एक फ्लाइट रद्द रह सकती है। 10 जोड़ी विमानों का ऑपरेशन 1 से 2 घंटे तक देरी से हो सकता है। अपने विमान का समय देख कर ही घर से निकलें। उधर, रविवार को तेजस राजधानी 8 घंटे तो संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 6 घंटे लेट पहुंची। इसके साथ ही हरिद्वार-राजगीर स्पेशल 19 घंटे, इस्लामपुर-पटना मेमू 1 घंटा, पटना-कोटा एक्सप्रेस 2 घंटे, दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 1 घंटा, इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस 2 घंटे, दिल्ली-पटना अमृत भारत एक्सप्रेस 3 घंटे, महानंदा एक्सप्रेस 1 घंटा, फरक्का एक्सप्रेस 3 घंटे और कुंभ एक्सप्रेस 5 घंटे लेट रही। विमानों और ट्रेनों की लेटलतीफी से इस ठंड में यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। तीन फ्लाइट रद्द, 13 लेटइसलिए नहीं निकल रही धूप : मौसम वैज्ञानिक गौरव कुमार के अनुसार निचले क्षोभमंडल में घने कोहरे की परत जमा है। साथ ही उच्चस्तरीय बादल रहने के कारण सूर्य की किरणें धरती तक नहीं पहुंच पा रही हैं। इसी वजह से दिन में अधिकतम तापमान नहीं बढ़ने से शीत दिवस की स्थिति बनी हुई है। फिलहाल राज्यभर में अधिकतम तापमान सामान्य से 4 से 6 डिग्री सेल्सियस कम है।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 5:31 am

सलमान खान का सेक्रेटरी बन आर्थिक मदद का लालच दिया, नौ बैंक खाते खुलवा उनमें ठगी की रकम मंगा रहे

साइबर ठगी का नया ट्रेंड सामने आया है। जालसाज ने खुद को सलमान खान का सेक्रेटरी बता बेउर इलाके के संतोष कुमार और उनकी पत्नी सुमन केसरी को झांसे में लिया। आर्थिक मदद का प्रलोभन देकर दंपती से विभिन्न बैंकों में नौ खाते खुलवाए। इसके बाद आठ खातों का एटीएम कार्ड अपने पास मंगा लिया। अब उन खातों में साइबर ठगी के लाखों रुपए ट्रांसफर हो रहे हैं। गुजरात और बेंगलुरु के कई कारोबारियों से ठगी के लाखों रुपए दंपती के खाते में आए हैं। अब गुजरात और बेंगलुरु की पुलिस दंपती को तलाश रही है। दोनों जगहों की पुलिस ने दंपती को नोटिस भेजा है। हालांकि दंपती ने 1930 पर इसकी शिकायत कर दी है। दंपती ने कहा-आत्महत्या ही विकल्प : संतोष फेरी का काम करते हैं। उनकी प|ी सुमन के पास 29 अगस्त को अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह सलमान खान का सेक्रेटरी बोल रहा है। सलमान खान का संगठन गरीबों की आर्थिक मदद करता है। आपको दो लाख रुपए दिए जाएंगे। इसके लिए आपको कुछ बैंकों में खाता खुलवाना होगा। सुमन ने कहा कि हमने केनरा बैंक, यूको बैंक, सेंट्रल बैंक में नौ खाता खुलवाए। इनमें से आठ खातों के एटीएम कार्ड शातिर के कहे अनुसार झारखंड के दुमका के मनीष कुमार के पते पर भेज दिया। उसने कहा था कि चेक करने के बाद सभी एटीएम कार्ड लौटा दिए जाएंगे, उसके बाद खाते में पैसा आने लगेंगे। सुमन ने कहा कि 18 नवंबर से शातिर ने मेरा फोन उठाना बंद कर दिया। 1 दिसंबर को गुजरात पुलिस और अब बेंगलुरु पुलिस का नोटिस आया है। मेरे ऊपर एफआईआर दर्ज हो गई है। हम साइबर थाना गए थे लेकिन पुलिस ने हमारी शिकायत नहीं ली और लौटा दिया। पुलिस हमारी नहीं सुन रही है। अब हमारे पास आत्महत्या के अलावा कोई विकल्प नहीं है। ठगी का नया ट्रेंड ... साइबर अपराधियों ने बेउर के दंपती को ठगा, साइबर थाने में नहीं लिया केस ऐसे भी हो रही साइबर ठगी

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 5:30 am

गुलमर्ग, शिमला-मनाली से भी ठंडा MP का शहडोल:भोपाल-इंदौर में भी कड़ाके की ठंड का दौर; 16 जिलों में आज भी कोहरा

मध्यप्रदेश में कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे का दौर जारी है। पूरा उत्तरी हिस्सा कोहरे की चपेट में है। रविवार को ग्वालियर-चंबल समेत आधे प्रदेश में घना और मध्यम कोहरा रहा। वहीं, शहडोल का कल्याणपुर पूरे प्रदेश में सबसे ठंडा है। शनिवार-रविवार की रात यहां न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस रहा था। सोमवार की सुबह 16 जिलों में कोहरे का असर देखा जा रहा है। इस वजह से दिल्ली से आने वाली ट्रेनों पर भी असर पड़ा है। हिमालयी क्षेत्र में एक्टिव वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) आगे बढ़ गया है। इस वजह से फिर से सर्द हवाएं चलने लगी हैं। वहीं, कश्मीर के गुलमर्ग और सोनमर्ग पर बर्फबारी हो रही है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी मौसम बदला हुआ है। यहां से सर्द हवाएं एमपी में आ रही है। जिससे यहां के शहरों में भी ठंड का असर बढ़ा है। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार सुबह ग्वालियर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, उमरिया, शहडोल, कटनी, जबलपुर, शिवपुरी, अशोकनगर, सागर, दमोह में कोहरे का असर देखा गया। कुछ जगह तो विजिबिलिटी 200 मीटर से भी कम रही। दूसरी ओर, शहडोल का कल्याणपुर सबसे ठंडा रहा। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार-रविवार की रात में कल्याणपुर में तापमान 3.4 डिग्री रहा, जो देहरादून, मसूरी, गुलमर्ग, कटरा, श्रीनगर, शिमला और मनाली से भी ठंडा रहा। बीती रात देहरादून में तापमान 7.1 डिग्री, मसूरी में 10.6 डिग्री, गुलमर्ग में 3.5 डिग्री, कटरा में 4.3 डिग्री, श्रीनगर में 6 डिग्री, शिमला में 4.9 डिग्री और मनाली में 6.5 डिग्री सेल्सियस किया गया। वहीं, उमरिया में 4.7 डिग्री, पचमढ़ी में 4.8 डिग्री, खजुराहो में 6 डिग्री, मलाजखंड में 6.1 डिग्री, रीवा में 7 डिग्री, बैतूल में 7.2 डिग्री, रायसेन में 7.4 डिग्री, छिंदवाड़ा-मंडला में 7.5 डिग्री, नौगांव-नरसिंहपुर में 8 डिग्री, दतिया में 8.9 डिग्री, शिवपुरी में 9 डिग्री, खरगोन-सिवनी में 9.4 डिग्री और सतना में पारा 9.7 डिग्री रहा। 5 बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 6.8 डिग्री, इंदौर में 7.5 डिग्री, ग्वालियर में 9.3 डिग्री, उज्जैन में 10.5 डिग्री और जबलपुर में पारा 8.2 डिग्री दर्ज किया गया। आज सुबह भी कोहरे का असरसोमवार सुबह ग्वालियर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, पन्ना, कटनी, सतना, मैहर, उमरिया, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज और रीवा में कोहरे का असर देखा जा रहा है। भोपाल, इंदौर में मध्यम कोहरा है। ट्रेनों पर सबसे ज्यादा असरकोहरे की वजह से दिल्ली की ओर से आने वाली ट्रेनों पर सबसे ज्यादा असर है। इंदौर, भोपाल, ग्वालियर-उज्जैन की ओर आने वाली ट्रेनें अपने समय पर नहीं आ रही है। मालवा, झेलम, शताब्दी, सचखंड, पंजाब मेल जैसी कई ट्रेनें तय समय से 8 घंटा तक लेट आ रही है। 16 दिसंबर से कोहरे का असर फ्लाइट और ट्रेनों पर दिखना शुरू हुआ था। इस वजह से जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग ने कोहरे की एडवाइजरी जारी कीलगातार कोहरे की स्थिति बनने से मौसम विभाग ने भी ट्रैवल, कृषि और स्वास्थ्य को लेकर एडवाइजरी जारी की है। इनमें से सबसे ज्यादा फोकस ट्रैवल को लेकर है। मौसम विभाग ने लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग करने की सलाह दी है। कहा है कि कम विजिबिलिटी की वजह से अनावश्यक यात्रा से बचें। जरूरी हो तो कार का फॉग लैंप और बीम हेडलाइट का उपयोग करें। ड्राइविंग धीरे करें। नवंबर-दिसंबर में रिकॉर्ड तोड़ चुकी है सर्दीइस बार नवंबर के बाद दिसंबर में भी सर्दी रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। नवंबर में भोपाल में लगातार 15 दिन तक शीतलहर चली। रिकॉर्ड के अनुसार, साल 1931 के बाद शीतलहर के यह सबसे ज्यादा दिन है। दूसरी ओर, 17 नवंबर की रात में पारा 5.2 डिग्री तक पहुंच गया, जो ओवरऑल रिकॉर्ड भी रहा। इससे पहले 30 नवंबर 1941 में तापमान 6.1 डिग्री रहा था। इंदौर में भी पारा 6.4 डिग्री ही रहा। यहां भी सीजन की सबसे सर्द रात रही। 25 साल में पहली बार पारा इतना लुढ़का। दूसरी ओर, दिसंबर में इंदौर में पारा सबसे कम रहा। भोपाल में भी यह 5 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है। ठंड के लिए दिसंबर-जनवरी खासमौसम विभाग के अनुसार, जिस तरह मानसून के चार महीने (जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर) में से दो महीने जुलाई-अगस्त महत्वपूर्ण रहते हैं और इन्हीं में 60 प्रतिशत या इससे अधिक बारिश हो जाती है, ठीक उसी तरह दिसंबर और जनवरी में कड़ाके की ठंड पड़ती है। इन्हीं दो महीने में प्रदेश में उत्तर भारत से सर्द हवाएं ज्यादा आती हैं। इसलिए टेम्प्रेचर में अच्छी-खासी गिरावट आती है। सर्द हवाएं भी चलती हैं। पिछले 10 साल के आंकड़े यही ट्रेंड बताते हैं। वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के एक्टिव होने से दिसंबर में मावठा भी गिरता है। इससे दिन में भी सर्दी का असर बढ़ जाता है। अब जानिए दिसंबर में कैसी रहती है ठंड? मौसम का ट्रेंड देखें तो दिसंबर में स्ट्रॉन्ग वेस्टर्न डिस्टरबेंस आते हैं। वहीं, उत्तरी हवाएं आने से दिन-रात के तापमान में गिरावट होती है। इस बार भी यही हो रहा है। शुरुआत से अब तक कई वेस्टर्न डिस्टरबेंस उत्तर भारत को प्रभावित कर चुके हैं। इस वजह से एमपी में कड़ाके की ठंड के साथ शीतलहर का असर है। इन जिलों में सबसे ज्यादा सर्दी MP के 5 बड़े शहरों में दिसंबर में ऐसा ट्रेंड भोपाल में 3.1 डिग्री रिकॉर्ड हो चुका टेम्प्रेचरभोपाल में दिन-रात ठंड और बारिश का ट्रेंड रहा है। 10 में से पिछले 5 साल से भोपाल दिसंबर में भीग रहा है। आधा से पौन इंच तक बारिश हो गई। हालांकि, इस बार अब तक बारिश नहीं हुई है। दिसंबर में ठंड की बात करें तो 11 दिसंबर 1966 की रात में पारा 3.1 डिग्री पहुंच गया था। यह अब तक का ओवरऑल रिकॉर्ड है। 3 साल पहले 2021 में पारा 3.4 डिग्री पहुंच चुका है। इंदौर में 5 से 8 डिग्री के बीच रहा है पाराइंदौर में दिसंबर में रात का तापमान 5 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है। पिछले साल तापमान 8.6 डिग्री तक पहुंच गया था। 10 साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो दिन में पारा 28 से 31 डिग्री के बीच ही रहता है। इस महीने इंदौर में बारिश भी होती है। पिछले 4 साल से बारिश हो रही है। हालांकि, इस बार अब तक बारिश नहीं हुई है। 31 दिसंबर 2015 को दिन का सर्वाधिक तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया था। 27 दिसंबर 1936 की रात में टेम्प्रेचर 1.1 डिग्री रहा था। सर्वाधिक कुल मासिक बारिश वर्ष 1967 को 108.5 मिमी यानी 4.2 इंच हुई थी। 24 घंटे में सर्वाधिक 53 मिमी यानी 2.1 इंच बारिश 17 दिसंबर 2009 को हुई थी। ग्वालियर में सबसे ज्यादा सर्दी, इस बार कोहरे का असरग्वालियर में दिन में गर्मी तो रात में ठंड रहती है। पिछले 10 साल में यहां अधिकतम तापमान 26.2 से 31.6 डिग्री तक रह चुका है। वहीं, रात में पारा 1.8 से 6.9 डिग्री दर्ज किया गया। इस बार तेज ठंड है। साथ ही घना कोहरा भी छा रहा है। 6 दिसंबर 2006 को दिन का तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है। 26 दिसंबर 1961 को न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री पहुंचा था। वर्ष 1997 में कुल मासिक बारिश 106.6 मिमी यानी 4.1 इंच हुई थी। 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश 13 दिसंबर 2013 को 32.1 मिमी यानी 1.2 इंच हुई थी। जबलपुर में तेज रहता है सर्दी का असरजबलपुर में 28 दिसंबर 1960 को दिन का तापमान 33.2 डिग्री पहुंच चुका है। 28 दिसंबर 1902 की रात में तापमान 0.6 डिग्री रहा था। यह ओवरऑल रिकॉर्ड है। वर्ष 1885 में सर्वाधिक मासिक बारिश 125 मिमी यानी 4.9 इंच हुई थी। 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड 68.1 मिमी यानी 2.6 इंच 16 दिसंबर 1885 का है। इस बार भी कड़ाके की ठंड का दौर है। बारिश नहीं हुई है। उज्जैन में भी कड़ाके की ठंडउज्जैन में दिन का औसत तापमान 28.2 डिग्री और रात में 9.4 डिग्री सेल्सियस है। इस महीने औसत 4.6 मिमी बारिश होती है। पिछले पांच साल से उज्जैन में दिसंबर में बारिश हो रही है, लेकिन अबकी बार एक भी दिन बारिश नहीं हुई है। 18 दिसंबर 2002 को दिन में टेम्प्रेचर 34.9 डिग्री पहुंच चुका है। यह ओवरऑल रिकॉर्ड है। 28 दिसंबर 1968 और 29 दिसंबर 1983 को रात में पारा 0.5 डिग्री पहुंच चुका है। वर्ष 1997 में कुल मासिक बारिश 119.4 मिमी यानी 4.7 इंच बारिश हो चुकी है। 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश की बात करें तो 11 दिसंबर 1967 को 35.3 मिमी यानी 1.3 इंच बारिश हुई थी।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 5:30 am

इंदौर में सुसाइड से पहले छात्रा ने बनाया VIDEO:रोते हुए कहा- इन्होंने मुझे पागल कर दिया, मैं नवीन के बिना नहीं रह पाऊंगी...सॉरी

इंदौर में एक छात्रा प्रिंयाशी राव का सुसाइड से पहले का वीडियो सामने आया है। जिसमें वह रोते हुए कह रही है कि मैं बहुत परेशान हूं। इस व्यक्ति ने मुझे धोखा दिया है। आप भूमि और नवीन को सजा दिलाना। इन्होंने मुझे पागल कर दिया है। मैं नवीन के बिना नहीं रह पाऊंगी...सॉरी। हीरानगर थाना क्षेत्र में रहने वाली सेज यूनिवर्सिटी की 19 वर्षीय छात्रा प्रियांशी ने 24 नवंबर को फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। अब उसका वीडियो सामने आया है। पुलिस ने मामले में नर्मदापुरम निवासी नवीन पिता नारायण गौर और उसकी साथी युवती भूमि को आरोपी बनाया है। पुलिस ने 20 दिसंबर को भूमि को तो पकड़ लिया लेकिन नवीन फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। टीआई सुशील पटेल के मुताबिक भूमि को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया है। मोबाइल में मिले कई मैसेजटीआई सुशील पटेल के मुताबिक प्रियांशी ने चेन से फांसी लगाई थी। उसके पास कोई सुसाइड नोट तो नहीं मिला लेकिन मोबाइल में एक वीडियो और मैसेज मिले हैं। जिसमें प्रियांशी की नवीन गौर और भूमि से बातचीत सामने आई है। भूमि के मोबाइल से भी प्रियांशी को कई मैसेज किए गए हैं। जिसमें उसने नवीन का पीछा छोड़ने की बात कही थी। उसे बार-बार कॉल करके भी भूमि परेशान कर रही थी। यह भी सामने आया है कि प्रियांशी से कैफे के बिजनेस में नवीन ने रुपए लगवा दिए थे। भूमि और नवीन की प्रताड़ना से प्रियांशी ने नवीन का रूम खाली कर दिया था। वह मेघदूत नगर में अलग रहने लगी थी। पुलिस का कहना है कि नवीन को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। देवास की रहने वाली थी प्रियांशीप्रियांशी की दो बहनें और हैं। एक माता-पिता के साथ रहती है। दूसरी भोपाल में पढ़ाई करती है। प्रियांशी सुसाइड के पहले डिप्रेशन में थी। उसने अपने रिश्तेदार को कहकर एक सप्ताह पहले ही नवीन से अलग होकर रूम लिया था। इसके बाद ही नवीन नर्मदापुरम चला गया था। इसके बाद भूमि और प्रियांशी के बीच विवाद हुआ था। यह खबर भी पढ़ें... इंदौर में युवती के सुसाइड मामले में प्रेमी पर FIR इंदौर के हीरानगर क्षेत्र में किराए के कमरे में रहने वाली प्रियांशी राव की आत्महत्या मामले में पुलिस ने जांच के बाद उसके प्रेमी और उसकी महिला मित्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। प्रियांशी का शव उसके कमरे में फंदे पर लटका मिला था। पूरी खबर यहां पढ़ें...

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 5:30 am

वीरचंद पटेल पथ पर कल दोपहर नहीं चलेंगी गाड़ियां

भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन 23 दिसंबर को पटना आएंगे। उनके आगमन पर पटना एयरपोर्ट से मिलर स्कूल तक रोड शो प्रस्तावित है। इसको लेकर शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। 23 दिसंबर को दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। रोड शो एयरपोर्ट से अरण्य भवन, शेखपुरा मोड़, पटेल भवन, पुनाईचक, हाईकोर्ट, ऊर्जा भवन, आयकर गोलंबर और भाजपा कार्यालय होते मिलर हाईस्कूल तक जाएगी। ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों से उस दिन रोड शो के समय से कम से कम तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंच जाने की अपील की है। पटेल गोलंबर से एयरपोर्ट तक वाहनों की पार्किंग वर्जित है। स्वागत करने आने वाले कार्यकर्ता अपने वाहनों को एयरपोर्ट के बाहरी पार्किंग क्षेत्र में ही पार्क करेंगे। वीरचंद पटेल पथ पर आर ब्लॉक से आयकर गोलंबर तक दोनों लेन में वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी। गाड़ियों के लिए वैकल्पिक मार्ग पार्किंग की व्यवस्था

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 5:29 am

भागलपुर से दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई, सूरत, बेंगलुरु जाना महंगा

भारतीय रेलवे ने लंबी दूरी की यात्रा के लिए किराए में बढ़ोतरी की घोषणा की है। यह नया किराया 26 दिसंबर (शुक्रवार) से लागू होगा। 215 किमी से ज्यादा दूरी पर यात्रियों को हर किमी के लिए 1 से 2 पैसे अतिरिक्त चुकाने होंगे। रेलवे का अनुमान है कि इस बदलाव से उसे सालाना 600 करोड़ की अतिरिक्त कमाई होगी। हालांकि, 215 किमी से कम दूरी की यात्रा और मंथली सीजन टिकट धारकों को राहत मिलेगी। भागलपुर से पटना जाना कुछ मंहगा हो गया है। स्लीपर व सामान्य श्रेणी के टिकट 2 रुपए से ज्यादा महंगे होंगे। एसी क्लास में पटना जाने पर साढ़े 4 रुपए ज्यादा चुकाने होंगे। भागलपुर से मुजफ्फरपुर जाना भी महंगा हो गया है। अमरनाथ और जनसेवा एक्स से मुजफ्फरपुर जाने पर ज्यादा किराया देना होगा। गया जाने पर हमसफर एक्स साढ़े चार रुपए किराया बढ़ा है। वहीं, एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर और साधारण कोच में सफर करने वाले यात्रियों को 2.28 रुपए किराया अधिक चुकाना होगा। तारापीठ, देवघर व जसीडीह के लिए नहीं देने होंगे अधिक पैसे, किराया बढ़ने से रेलवे जीएसटी भी बढ़ेगा किराया ​वृद्धि का हिसाब ऑनलाइट टिकट पर 18% सर्विस चार्ज ले रही रेलवे दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया भागलपुर के अध्यक्ष सीए प्रदीप कुमार झुनझुनवाला ने बताया कि आईआरसीटीसी आनलाइन टिकट के लिए 18 प्रतिशत का सर्विस चार्ज लेती है। हालांकि भारतीय रेल पांच प्रतिशत के हिसाब से आईजीएसटी किराए पर लेती है।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 5:29 am

आयोग की रिपोर्ट पर OBC आरक्षण तय होगा:ओबीसी प्रतिनिधित्व आयोग तय समय सीमा में रिपोर्ट नहीं दे सकेगा, कार्यकाल बढ़ेगा

पंचायत और निकाय चुनाव में ओबीसी सीटों के निर्धारण के लिए राजस्थान अन्य पिछड़ा वर्ग (राजनीतिक प्रतिनिधित्व) आयोग 31 दिसंबर तक राज्य सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग काे रिपोर्ट नहीं दे पाएगा। आयोग का कार्यकाल 31 दिसंबर काे खत्म होगा लेकिन ओबीसी सीटों के निर्धारण की रिपोर्ट तैयार नहीं हो पाई है। सूत्रों के मुताबिक अभी तक आयोग का 50 प्रतिशत से अधिक का काम बाकी है। बहरहाल काेर्ट के दिशा निर्देशों के आधार पर निर्वाचन आयोग काे 15 अप्रैल तक चुनाव कराने हैं। ऐसे में अब दूसरा माैका हाेगा जब चुनाव संबंधित ओबीसी आयोग का कार्यकाल बढ़ेगा। इससे पूर्व में 21 अगस्त काे आयोग का कार्यकाल बढ़ाया गया था। आयोग का कार्यकाल बढ़ाने के लिए से राज्य सरकार काे प्रस्ताव बनाकर भेजा जा रहा है। ये तय माना जा रहा है कि एक महीना या इससे अधिक का समय आयोग काे औरमिल सकता है। 14635 पंचायतें, 450 पंचायत समिति, निकायों में आरक्षण तय हाेगा ओबीसी प्रतिनिधित्व आयोग की रिपोर्ट पर ही 14635 ग्राम पंचायतों, 450 पंचायत समिति और 41 जिला परिषदों में ओबीसी आरक्षण के आधार पर वार्ड से लेकर सरपंच, प्रधान और जिला प्रमुख तय हाेंगे। वार्डों का प्रतिशत तय हाेगा। निकायों में भी आरक्षण इसी के आधार पर तय हाेगा। 3 जनवरी तक जनसंवाद, फिर सर्वे आदि की वर्किंग हाेगी ओेबीसी राजनैतिक प्रतिनिधित्व आयोग की ओर से 22 दिसंबर से 3 जनवरी तक विभिन्न जिलों में जिला स्तरीय जनसंवाद एवं परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन करेगा। आयोग के अध्यक्ष न्यायाधीश (सेनि.) मदनलाल भाटी 22 दिसंबर को जैसलमेर और फलोदी, 23 दिसंबर को बाड़मेर और बालोतरा, 24 दिसंबर को जालोर और सिरोही, 26 काे डीडवाना, 29 दिसंबर को गंगानगर और हनुमानगढ़, 30 दिसंबर को पाली में व्यस्त रहेंगे। आयोग के सदस्य प्रो. राजीव सक्सेना एवं मोहन मोरवाल संयुक्त रूप से 30 दिसंबर को अलवर-खैरथल, 2 जनवरी को झालावाड़, 3 जनवरी को बांरा-बूंदी में जनसंवाद कार्यक्रम व्यस्त रहेगा। इसके बाद सर्वे आदि का प्रोसेस पूरा काराया जाएगा। 7 महीने से चल रही है आयोग की वर्किंगओबीसी प्रतिनिधित्व आयोग का गठन 9 मई 2023 काे हुआ था और तीन माह के कार्यकाल की समय सीमा निर्धारित की गई थी। ऐसे में समय पर रिपोर्ट तैयार नहीं हाेने पर 21 अगस्त काे कार्यकाल 31 दिसंबर तक बढ़ाया गया था। आयोग की वर्किंग काे सात महीने गुजरने के बाद अब दाेबारा से आयोग का कार्यकाल बढने जा रहा है।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 5:27 am

नागपुर में 6 की मौत, शव आते ही मची चीख-पुकार:पति के शव से लिपट बेहोश हुई पत्नी, बहन बोली- अब किसे बांधूंगी राखी

‘मैंने फोन किया तो उन्होंने कहा कि अभी काम कर रहा हूं। बाद में बात करूंगा। उनका फोन नहीं आया। आज लाश आ गई।’ इतना कहते-कहते अरविंद की पत्नी बेहोश हो जाती हैं। पास मौजूद एक महिला उसे संभालती है। चेहरे पर पानी छिड़कती है। होश में आते ही वह पति के शव से लिपटती है। फिर से वही रट लगाने लगती है। चंद मिनट में फिर बेहोश हो जाती है। अरविंद उन 6 लोगों में से थे, जिनकी मौत महाराष्ट्र के नागपुर में एक हादसे में हो गई। रविवार को शव गांव लाए गए। ये सभी मरने वाले कौन हैं? नागपुर क्या करने गए थे? घटना कैसे घटी? परिवार वाले क्या कह रहे हैं? यह जानने के लिए हम मुजफ्फरपुर और पश्चिम चंपारण जिले में स्थित मृतकों के घर पहुंचे। पहले जानिए नागपुर में क्यों मरे बिहार के 6 लोग महाराष्ट्र के नागपुर के एक फैक्ट्री में शुक्रवार (19 दिसंबर) को पानी की टंकी फटने से बिहार के 6 मजदूरों की मौत हो गई। हादसे में 9 मजदूर घायल हुए। सीएम नीतीश कुमार ने सभी मृतकों के परिवार को 2-2 लाख रुपए और महाराष्ट्र सरकार ने 5-5 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। ये सभी नागपुर के बूटीबोरी महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MIDC) में काम करते थे। अवादा इलेक्ट्रो प्राइवेट लिमिटेड के सोलर पैनल निर्माण फैक्ट्री में पानी की टंकी फटने से घटना घटी। मृतकों की पहचान अरविन्द कुमार (26), बुलेट कुमार, सुधांशु कुमार (23), अजय कुमार (25), शमीम अंसारी (42) और अशोक पटेल (42 ) के रूप में हुई है। पानी टंकी की टेस्टिंग चल रही थी, किसी ने हटने को नहीं कहा सबसे पहले हम पश्चिम चंपारण जिले के चनपटिया प्रखंड के मिश्रौली पटखौली पहुंचे। इस गांव के दो मजदूर अरविन्द और बुलेट की मौत हुई है। इसी गांव के रहने वाले मनन आलम इस घटना में बच गए। वह लाश लेकर वापस घर आए। हमने उनसे बात की। मनन आलम ने बताया, ‘फैक्ट्री में काम चल रहा था। मेरे गांव के अरविंद और बुलेट भी वेल्डिंग कर रहे थे। शुक्रवार को पहली बार काम करने गया था। पानी की टंकी की टेस्टिंग चल रही थी। वहीं, बगल में कुछ लोग वेल्डिंग कर रहे थे। किसी ने नहीं बताया कि टेस्टिंग चल रही है, दूर हट जाओ।’ उन्होंने बताया, ‘मैं भी वहीं काम कर रहा था तभी अचानक तेज आवाज हुई और टंकी फट गया। हम लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही चारों तरफ मलवा और पानी फैल गया। टंकी फटने के बाद पानी का प्रेशर इतना ज्यादा था कि जो चपेट में आया मर गया।’ मलबे में दबकर मर गए लोग, हमने घायलों को पहले निकाला आपकी जान कैसे बची? इस सवाल पर मनन आलम ने कहा, ‘मैं थोड़ा दूर था तो बच गया। अरविंद और बुलेट को भागने का मौका नहीं मिला। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। कैंप पूरी तरह गिर गया। कई लोग तो उसके अंदर दबकर मर गए।’ उन्होंने बताया, ‘मैंने देखा कि कई लोग कैंप के मलबे के नीचे दबे हैं। वे दर्द से चीख रहे थे। हमलोगों ने पहले जिंदा लोगों को निकाला। मैं अपने गांव के लोगों को भी खोज रहा था, लेकिन वे दिख नहीं रहे थे।’ मनन ने बताया, ‘कैंप के मलबे को हटाने के लिए JCB आई। उसने मलबा हटाया तो मैंने अरविंद और बुलेट की लाश देखी। हमारे गांव से 15 लोग वहां काम करने गए थे। मैंने घर पर फोन कर घटना की जानकारी दी। पोस्टमॉर्टम के बाद लाश लेकर घर आया हूं।’ 4 भाई-बहनों में सबसे बड़ा था अरविंद, 2020 में हुई थी शादी मनन आलम से बातचीत के बाद हम अरविंद के घर पहुंचे। जमीन पर बैठी महिलाएं रो रहीं थीं, बिलख रहीं थी। दरवाजे पर अरविंद के पिता मोहन ठाकुर बेटे की मौत की खबर मिलने के बाद से बेसुध पड़े थे। अरविंद की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल था। वह बार-बार बेहोश होती, होश आने पर चीखने-चिल्लाने लगती। हमने उनसे बात करने की कोशिश की, लेकिन वह कुछ बोल नहीं सकीं। बस एक ही रट लगाए हुई थी, ‘साहेब हम त फोन कलिअइ र.. कहलथिन कि अभी काम हई, बाद में बात करम..। इतना कहते-कहते वह फिर से बेहोश हो गईं। हमने अरविंद के पिता से बात की। उन्होंने कहा, ‘अरविंद वेल्डिंग की ठेकेदारी करता था। उनके साथ गांव के 15 लड़के गए थे, वे साथ काम करते थे। वह 4 भाई बहनों में सबसे बड़ा था। उसकी शादी 2020 में हुई थी। परिवार में इकलौता कमाने वाला था।’ घर की गरीबी देख कमाने गया बुलेट, आई लाश अरविंद के घर से महज 100 मीटर दूरी पर बुलेट का घर है। गांव से लोगों ने बताया कि बुलेट दो भाई-बहनों में सबसे छोटा है। हम दरवाजे पर पहुंचे तो देखा लोगों की भीड़ जुटी थी। सभी रो रहे थे। हमने परिवार वालों से बात की। पता चला कि परिवार की माली हालात ठीक नहीं थे। घर की गरीबी देख बुलेट 12वीं की पढ़ाई के बाद कमाने गया था। लौटकर उसकी लाश आई। बुलेट की बहन ने कहा, ‘घर में पैसे की तंगी देखकर बुलेट कमाने गया था। कहता था दीदी तुम्हारी शादी बड़े घर में करूंगा। मैं जो मांगती वह दिला देता था। बोला था कि होली में आऊंगा तो मोबाइल दूंगा।’ उन्होंने कहा, ‘घटना के एक रात पहले घर पर फोन किया था। बोला कि मम्मी से बात करनी है। मैंने फोन मम्मी को दे दी। आवाज सही से नहीं आ रही थी तो बोला कि बाद में बात करता हूं। ना मुझसे बात हो पाई और ना मम्मी से। फिर खबर मिली कि उसकी मौत हो गई।’ बेटे ने कहा था पापा आप जो कहेंगे खरीदकर लाऊंगा हमने बुलेट की मां से बात करने की कोशिश की, लेकिन वह बोलने की हालत में नहीं थीं। रो-रो कर उनका बुरा हाल था। हमने बुलेट के पिता इंद्रजीत शाह से बात की। उन्होंने बताया, ‘पहले तो मुझे बेटे की मौत की बात पर विश्वास नहीं हुआ। अपने बड़े बेटे से कहा कि एक बार कन्फर्म करो कि क्या हुआ है? आज तो लाश आ गई।’ उन्होंने कहा, ‘बुलेट 14 दिसंबर को ही काम करने गया था। जाने के पहले कहता था कि पापा मन लगाकर काम करूंगा। आप जो कहेंगे वह खरीदकर लाऊंगा।’ रोते-रोते बेहोश हो रही थी अजय की पत्नी आगे हम मुजफ्फरपुर के करजा इलाके के गबसरा गांव में पहुंचे। इस गांव में भी मातम पसरा था। लोग बात कर रहे थे कि अभी एक महीने पहले ही लड़के कमाने गए और इस तरह की घटना हो गई। हम अजय के दरवाजे पर गए। लोगों की भीड़ इकट्ठा थी। अजय का झोपड़ी नुमा घर है। घर के अंदर से रोने की आवाज आ रही थी। अजय की मां, पत्नी और बहन रोते-रोते बेहोश हो रही थीं। अजय तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। परिवार की पूरी जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी। पिता गांव में राजमिस्त्री का काम करते हैं। बेटा कहकर गया था- कमाकर आऊंगा तो बड़ी बहन की शादी करेंगे हमने अजय की मां रेशमी देवी से बात की। उन्होंने कहा, ‘10 नवंबर को बेटा कमाने गया था। बोला था कि आऊंगा तो बड़ी बहन की शादी करनी है। उससे रोज बात होती थी। घटना वाले दिन मुझे उससे बात करने का काफी मन हो रहा था। फोन किया तो किसी ने नहीं उठाया। मुझे बेचैनी होने लगी। दूसरे एक साथी ने फोन कर बताया कि अजय की मौत हो गई है।’ उन्होंने कहा, ‘घर की जिम्मेदारी उसपर थी। उसकी कमाई से घर का खर्च चल रहा था। अभी हाल ही में गांव के एक व्यक्ति से कर्ज लेकर एक कट्ठा जमीन लिया है। बेटा तो चला गया, अब कर्ज कौन चुकाएगा। जब भी फोन से बात होती थी तो कहता था कि अबकी बार आऊंगा तो बहन की शादी कराऊंगा, कर्ज के पैसे चुकाऊंगा।’ अजय की बहन अंजली बोली, ‘भैया कहते थे कि खूब मन लगाकर पढ़ाई करो। जितने पैसे लगेंगे खर्च करूंगा, लेकिन जहां तक पढ़ोगी पढ़ाऊंगा।’ अजय की छोटी बहन तनु कुमारी ने रोते-रोते कहा, ‘अब भैया नहीं रहे, राखी किसके हाथ में बांधूंगी।’ दो छोटे-छोटे बच्चों के सिर से उठ गया पिता का साया अजय की पत्नी पूजा घटना के समय मायके में थीं। खबर मिलते ही ससुराल पहुंचीं। अजय के दो छोटे बच्चे हैं। बड़ा बेटा दिव्यांश (3) और बेटी परी (1)। ​ पूजा ने कहा, ‘दो दिन पहले ही उनसे बात हुई थी। उन्होंने कहा था कि घर चली जाओ। मैंने कहा की छोटे-छोटे बच्चे हैं। ठंड का समय है। ठंड कम होते ही चली जाऊंगी। इससे वह नाराज हो गए थे। बोले कि घर नहीं गईं तो कभी फोन नहीं करूंगा। इसके बाद बात नहीं हुई।’ उन्होंने कहा, ‘वह रोज सुबह करीब 7 बजे कॉल करते थे, लेकिन उसके बाद फोन नहीं आया। घटना वाले दिन मैंने कई बार फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ। फिर सूचना मिली कि अब वह इस दुनिया में नहीं रहे।’ दो माह पहले अपने चाचा के साथ काम करने गया था सुधांशु अजय के घर से करीब 50 मीटर दूर सुधांशु कुमार का घर है। वह पूर्व मुखिया हितलाल सहनी का भतीजा था। सुधांशु भी अजय के साथ काम करने गया था। इसके पिता नागेश्वर सहनी गांव में ही काम करते हैं। हमने हितलाल सहनी से बात की। उन्होंने कहा, ‘गबसरा गांव के कई युवक महाराष्ट्र के नागपुर, पुणे समेत अन्य शहरों में काम करते हैं। जहां हादसा हुआ, वहां इसी गांव के करीब 15 युवक काम करते थे। सुधांशु करीब दो माह पहले अपने चाचा जीतलाल साहनी के साथ गया था। वह 5 साल से महाराष्ट्र में काम कर रहे हैं।’ हितलाल ने कहा, ‘अब किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि ऐसी घटना हो जाएगी। घटना की जानकारी मिलने के बाद से सुधांशु के पिता बदहवास हालत में पड़े हैं। उसकी मां प्रमिला देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।’

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 5:26 am

हिजाब विवाद; 24 घंटे से घर नहीं पहुंची नुसरत:गार्ड बोला- मैंने कभी हिजाब के बिना उसे नहीं देखा; 3 महीने पहले शिफ्ट हुआ था परिवार

'नुसरत जब भी घर से बाहर निकलती थी, तो हिजाब में ही रहती थी। उन्हें कभी बिना हिजाब के किसी ने नहीं देखा है। उनका स्वभाव काफी अच्छा था और उनके पति भी मिलनसार थे।' ये कहना है डॉ. नुसरत के घर के बाहर मौजूद गार्ड मो. अनीब का। दरअसल, नुसरत को 20 दिसंबर को नौकरी जॉइन करनी थी, लेकिन वह नहीं आई। जिसके बाद भास्कर की टीम पटना के पाटलिपुत्र स्थित नुसरत के घर पहुंची। घर के बाहर सन्नाटा पसरा था। वहां सिर्फ गार्ड मौजूद थे, जिसने भास्कर को बताया कि नुसरत अपने परिवार के साथ शनिवार दोपहर को निकली थी और 24 घंटे हो गए हैं, वह घर वापस नहीं आई है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट... 3 महीने पहले शिफ्ट हुआ था परिवार भास्कर से बातचीत में गॉर्ड मो. अनीब ने बताया, 'नुसरत का परिवार पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित मोहिउद्दीन एंक्लेव में 3 महीने पहले ही शिफ्ट हुआ है। इससे पहले वह लोग बगल के कमर प्लाजा में रहते थे। नुसरत के साथ उनके पति और दो बच्चे रहते हैं। भाई कभी-कभी मिलने आते थे। आज तक मैंने नुसरत को बिना हिजाब के नहीं देखा। कहीं भी जाती थी, तो हिजाब पहनकर ही जाती थी।' नुसरत के फ्लैट के एक और गार्ड शंभू ने बताया, 'नुसरत रोज करीब 10 बजे फ्लैट से निकलती थी और शाम को 5- 5:30 बजे तक घर वापस आती थी। वह ज्यादा लोगों से बातचीत नहीं करती थी। उनके दोनों बच्चे भी काफी बड़े हैं। एक करीब 22, तो दूसरा 18 साल का होगा।' बगल के मस्जिद में नमाज पढ़ने जाते थे पति नुसरत जिस फ्लैट में रहती हैं, उससे 10 कदम की दूरी पर ही एक मस्जिद है। वहां अजान हो रहा था। भास्कर ने वहां मौजूद आसपास के लोगों से भी बात करने की कोशिश की। मुख्यमंत्री से जुड़े इस मुद्दे को लेकर पहले लोगों ने बात करने से मना कर दिया। हालांकि, ऑफ कैमरा लोगों ने बताया, 'नुसरत के पति डॉ आसिफ अली खान यहां नमाज पढ़ने आते थे। जुम्मा और अन्य दिनों में वो सभी के साथ मिलकर नमाज पढ़ते थे। उनके ऊपर कोई दाग नहीं है। वह एक ईमानदार और सज्जन व्यक्ति है।' लोगों ने बताया कि नुसरत के पति भी पेशे से डॉक्टर हैं। हालांकि, उनकी पोस्टिंग कहां है, इसके बारे में उन लोगों को कोई जानकारी नहीं है। नुसरत ने नहीं किया जॉइन, 31 दिसंबर तक बढ़ी डेट 'आपका चयन आयुष चिकित्सक पद पर हुआ है। आपको सूचित किया जाता है कि दिनांक 20 दिसंबर 2025 तक संबंधित स्वास्थ्य केंद्र में योगदान करना है। आपकी सैलरी 32 हजार रुपए प्रतिमाह निर्धारित की गई है।' यह जॉइनिंग लेटर 15 दिसंबर को सभी आयुष डॉक्टरों को गई थी। यही जॉइनिंग लेटर नुसरत परवीन को भी मिला, लेकिन हिजाब विवाद की वजह से नुसरत ने जॉइन नहीं किया। 20 दिसंबर को पूरे दिन यह इंतजार होता रहा कि नुसरत आएंगी और सिविल सर्जन को रिपोर्ट करेंगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। डॉ. नुसरत की नियुक्ति पटना सिटी स्थित पीएचसी सदर के लिए हुई है। उधर, देर शाम राज्य स्वास्थ्य समिति ने सभी आयुष चिकित्सकों के योगदान की तिथि को बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया। इससे पहले सभी को शनिवार, 20 दिसंबर तक योगदान दे देना था। राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक अमित कुमार पांडेय ने कहा, योगदान के बाद अभ्यर्थियों को संबंधित सिविल सर्जन के सामने उपस्थित होकर बॉन्ड और करारनामा देना होगा। अब नई तारीख 31 दिसंबर तक योगदान नहीं करने पर नुसरत की अभ्यर्थिता समाप्त की जा सकती है। इसी बीच नुसरत को झारखंड से 3 लाख की सैलरी का ऑफर मिला। अब नुसरत के पास क्या ऑप्शन हैं, सरकार इस मामले में क्या करेगी, क्या झारखंड में 3 लाख की सैलरी मिल सकती है..? अब पढ़िए क्या है हिजाब मामला दरअसल, 15 दिसंबर को CM नीतीश कुमार आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र बांट रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने एक महिला डॉक्टर नुसरत को पहले तो नियुक्ति पत्र दे दिया। इसके बाद उसे देखने लगे। महिला भी मुख्यमंत्री को देखकर मुस्कुराई। CM ने हिजाब की ओर इशारा करते हुए पूछा कि ये क्या है जी। महिला ने जवाब दिया, हिजाब है सर। CM ने कहा कि हटाइए इसे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने खुद अपने हाथ से महिला का हिजाब हटा दिया। इस दौरान डिप्टी CM सम्राट चौधरी नीतीश कुमार को रोकने के प्रयास में उनकी आस्तीन खींचते हुए नजर आए। हिजाब हटाने से महिला थोड़ी देर के लिए असहज हो गई। आसपास मौजूद लोग हंसने लगे। कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने महिला को नियुक्ति पत्र फिर थमाया और जाने का इशारा किया। महिला फिर वहां से चली गई।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 5:25 am

एम्स भोपाल में जरूरी जांचें बंद, इलाज अटका:​​​​​​​भर्ती मरीज सबसे ज्यादा परेशान… डॉक्टरों को बाहर से जांच ना कराने के निर्देश, अंदर सुविधा नहीं

देश के सबसे भरोसेमंद स्वास्थ्य संस्थानों में गिने जाने वाले एम्स भोपाल में इन दिनों मरीज इलाज से पहले ही परेशान हो रहे हैं। वजह है कई बेहद जरूरी जांचों का बंद होना। हालात ऐसे हैं कि डॉक्टर जांच लिख रहे हैं, लेकिन लैब से मरीजों को सीधा जवाब मिल रहा है कि यह जांच फिलहाल बंद है। ब्लड कल्चर, यूरीन कल्चर, हेपेटाइटिस-सी, एएसओ टेस्ट, आरएच फैक्टर, आरएस फैक्टर और एच1-बीएसी जैसी जांचें उपलब्ध न होने से इलाज की पूरी प्रक्रिया लड़खड़ा गई है। जिससे रोजाना एम्स में आने वाले 3 हजार से ज्यादा मरीज परेशान हो रहे हैं। वहीं, सबसे ज्यादा परेशानी उन मरीजों को हो रही है जो अस्पताल में भर्ती हैं। दरअसल, भर्ती मरीजों की जांच बाहर से कराने पर रोक है। ऐसे में डॉक्टर सर्जरी से पहले उनकी जांच बहार से नहीं करा पा रहे हैं। वहीं, अंदर सुविधा ही नहीं हैं। इन मरीजों में सबसे बड़ी संख्या गर्भवती महिलाओं, किडनी और लिवर मरीजों के साथ इम्यून सिस्टम से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे लोगों की है। ओपीडी में आने वाले मरीज निजी लैब के भरोसेएम्स के बाहर कई बड़े-बड़े निजी सेंटर खुले हुए हैं। जहां ब्राॅन्डिंग इस तरह की जा रही है, जैसे वो एम्स का ही हिस्सा हो। हालांकि, एम्स में जांच ना होने से ओपीडी में आने वाले मरीजों को मजबूरन इन्हीं सेंटर में महंगी जांच करानी पड़ रही है। सिटी स्कैन और एमआरआई की वेटिंग ऐसी की खत्म नहीं होतीएम्स भोपाल में ओपीडी मरीजों और कम गंभीर मरीजों को सिटी स्कैन और एमआरआई जांच के लिए 3 से 6 माह बाद की डेट दी जा रही है। कई बार यह डेट इससे भी आगे की होती हैं। प्रबंधन का इस मामले में तर्क है कि जांच के लिए एक-एक सीटी और एमआरआई की मशीन है। वहीं, मरीजों का लोड इतना है कि यदि 4-4 मशीनें भी लगा दी जाएं तो कम पड़ जाएं। ऐसे में अति गंभीर मरीजों को प्राथमिक्ता दी जाती है। जिससे समय पर इलाज मुहैया करा कर उनकी जांच बचाई जा सके। PET सिटी स्कैन के लिए निजी ही एक विकल्पएम्स भोपाल करीब 6 माह पहले तक मरीजों की PET सिटी स्कैन जांच MOU के तहत एक निजी एजेंसी से कराई जा रही थी, लेकिन बाद में यह समझौता भी तोड़ दिया गया। वहीं, दूसरी तरफ संस्थान में रेडियोलॉजी का नया सेटअप तैयार हो रहा है। जिसमें यह जांच शुरू की जाएगी। इसके अलावा यहां गामा नाइफ की सुविधा भी होगी। जब तक यह सेंटर शुरू नहीं होता है तब तक मरीजों को इनके लिए निजी में 18 से 20 हजार रुपए तक खर्च करने पड़ रहे हैं। डॉक्टर लिख रहे जांच, लैब कर रही मनाएम्स भोपाल में इलाज की पहली कड़ी होती है सटीक जांच। लेकिन पिछले कुछ समय से मरीजों को बार-बार यह सुनने को मिल रहा है कि जरूरी ब्लड टेस्ट फिलहाल उपलब्ध नहीं हैं। हेपेटाइटिस-सी, एएसओ, आरएच फैक्टर और आरएस फैक्टर जैसी जांचें रूटीन मानी जाती हैं, लेकिन इनके बंद होने से डॉक्टरों की भी परेशानी बढ़ गई है। कई मामलों में इलाज आगे बढ़ाने से पहले जांच रिपोर्ट अनिवार्य होती है, ऐसे में डॉक्टर भी असमंजस में हैं कि बिना पुख्ता रिपोर्ट इलाज कैसे शुरू किया जाए। वहीं, एम्स के कई डॉक्टर जिला अस्पताल में मौजूद इमेजिंग जांच की रिपोर्ट पर भरोसा नहीं करते हैं। उनका मानना है कि रिपोर्ट की क्वालिटी खराब होती है। ऐसे में मरीजों के सामने में लंबा इंतजार करने या निजी सेंटर से जांच कराने के दो विकल्प बचते हैं। गर्भवती महिलाओं पर सबसे ज्यादा असरइस संकट की सबसे बड़ी मार गर्भवती महिलाओं पर पड़ रही है। प्रेग्नेंसी के दौरान आरएच फैक्टर, एचआईवी और हेपेटाइटिस-सी जैसी जांचें बेहद जरूरी होती हैं। आरएच फैक्टर से यह तय होता है कि गर्भावस्था सामान्य है या हाई-रिस्क। जांच न होने से डॉक्टरों को समय रहते खतरे का अंदाजा नहीं लग पा रहा। वहीं, एचआईवी और हेपेटाइटिस-सी की जांच न होने से मां के साथ-साथ होने वाले बच्चे की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। मजबूरी में महिलाओं को बाहर निजी लैब में जांच करानी पड़ रही है, जहां एक-एक टेस्ट के लिए सैकड़ों से हजारों रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं। किडनी मरीजों का इलाज अटकादूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित वर्ग किडनी मरीजों का है, खासकर वे जो डायलिसिस या ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया में हैं। इन मरीजों के लिए हेपेटाइटिस-सी और एचआईवी की जांच अनिवार्य होती है। बिना रिपोर्ट डायलिसिस का शेड्यूल बिगड़ रहा है और कई मरीजों की ट्रांसप्लांट फाइलें आगे नहीं बढ़ पा रही हैं। कुछ मरीजों का कहना है कि उन्हें हर बार निजी लैब में जांच कराकर रिपोर्ट लानी पड़ रही है, जिससे इलाज के साथ-साथ खर्च भी बढ़ता जा रहा है। लिवर और ब्लड डिसऑर्डर मरीज भी परेशानलिवर की बीमारी और ब्लड डिसऑर्डर से जूझ रहे मरीजों के लिए भी यह स्थिति गंभीर है। हेपेटाइटिस-सी जैसी जांचों से ही बीमारी की गंभीरता और दवाओं की दिशा तय होती है। जांच न होने से इलाज में देरी हो रही है, जिससे बीमारी के बढ़ने का खतरा बना हुआ है। इसके अलावा लंबे समय से बुखार, जोड़ों के दर्द, रूमैटिक फीवर और ऑटो-इम्यून बीमारियों से पीड़ित मरीज भी परेशान हैं। एएसओ और आरएस फैक्टर जैसी जांचें न होने से डॉक्टरों को कई मामलों में अनुमान के आधार पर इलाज करना पड़ रहा है। गरीब और दूरदराज से आए मरीजों के लिए यह सीधा आर्थिक झटका है। एक मरीज दीपक का कहना है कि वे इलाज के लिए तो एम्स आ गए, लेकिन जांच के लिए शहर की अलग-अलग लैब के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। इससे समय भी खराब हो रहा है और इलाज में देरी भी।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 5:25 am

मैंने गैर मर्द से संबंध नहीं बनाए, लोग मानते नहीं:डॉक्टरों ने मुझे छूने से इनकार किया, बच्चे की डिलीवरी नहीं की, HIV पीड़िता का दर्द

‘मुझे लेबर पेन हो रहा था। हॉस्पिटल में मां के साथ बैठकर रो रही थी। न डॉक्टर न नर्स, कोई मुझे छूने को तैयार नहीं थे। सोच रही थी कि इस समाज में क्यों जिंदा हूं। रातभर दर्द में पटना के एक हॉस्पिटल से दूसरे हॉस्पिटल घूमती रही, लेकिन किसी ने भर्ती नहीं किया।’ पटना की 32 साल की उजाला (बदला नाम) बतातीं हैं, ‘जैसे अस्पताल वालों को पता चलता HIV पॉजिटिव हूं, गेट से ही लौटा लिया। काफी कोशिश के बाद एक अस्पताल में मुझे बेड मिला। बच्चा हुआ तो उसे भी कोई हाथ नहीं लगा रहा था। मां ने पूरे कमरे की सफाई की। मैंने आज तक किसी गैर मर्द से संबंध नहीं बनाए, लेकिन लोग सोचते हैं, मेरे मल्टीपल रिलेशन रहे हैं।’ यह दर्द HIV संक्रमित उजाला (बदला हुआ नाम) का है। वह ऐसी अकेली महिला नहीं हैं। बिहार में 97 हजार HIV मरीज हैं, जो हर रोज कहीं न कहीं, ऐसा दर्द सहते हैं। कल आपने पढ़ा कैसे मैन टू मैन सेक्स से बिहार में 11 हजार लड़के HIV पॉजिटिव हो गए। आज पढ़िए HIV मरीजों के साथ हो रहे भेदभाव की कहानी… कैसे उजाला सब झेल रही है…। पति छिपकर रोते थे, पूछने पर बताया-HIV पॉजिटिव हूं मैं साल 2016 की बात है। मेरी दूसरी प्रेग्नेंसी थी। मेरा छोटा बेटा होने वाला था। रूटीन टेस्ट में पता चला कि HIV पॉजिटिव हूं। रिपोर्ट आई तो मेरे पति बहुत परेशान हो गए। शुरू में उन्होंने मुझे कुछ नहीं बताया। घर में अकेले रोते थे। मुझे लगा शायद मेरा हीमोग्लोबिन कम है। मैं हमेशा एनीमिक रही हूं। इस वजह से वह परेशान हैं। एक दिन मेरे पति घर में अकेले छिपकर रो रहे थे। उन्हें रोते देख मैं काफी परेशान हो गई। मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था। काफी पूछने पर भी कुछ बता नहीं रहे थे। सिर्फ मेरे चेहरे पर देखे जा रहे थे। मैंने काफी कोशिश की तो उन्होंने बताया कि तुम HIV पॉजिटिव हो। शुरू में मुझे कोई फर्क नहीं पड़ा। क्योंकि मुझे इस बीमारी के बारे में ज्यादा पता नहीं था। मैंने सोचा कि कोई सामान्य बीमारी है। जैसे सर्दी-जुकाम या बुखार, जो दवा से ठीक हो जाएगी। मैंने पति से कहा- बस इतनी सी बात को लेकर आप परेशान हैं। दवा लूंगी तो ठीक हो जाएगा। मेरे पति उदास थे। वह घर से बाहर चले गए। बिना प्रोटेक्शन…, इंटरनेट पर ये बातें पढ़कर डर गई इसके बाद मैंने इंटरनेट पर सर्च करना शुरू किया। मैंने पढ़ा, इससे संक्रमित लोग ज्यादा दिन नहीं जीते, इसका कोई इलाज नहीं है। इन बातों से और ज्यादा परेशान हो गई। मेरी आंखों के सामने अंधेरा छा गया। लगा कि जिंदगी खत्म हो गई। मैंने कोई गलत काम नहीं किया, फिर भी इस बीमारी को लेकर जो बातें गूगल पर पढ़ी, उससे मुझे समाज, घर वाले और मेरे पति से डर लगने लगा। HIV पॉजिटिव होने की जो वजहें इंटरनेट पर पढ़ी कि बिना प्रोटेक्शन के अलग-अलग लोगों से संबंध बनाने से यह बीमारी होती है। यही बातें मुझे और डरा रही थीं। मुझे लगने लगा कि अब मेरी जिंदगी खत्म है। मेरा बच्चा कैसा होगा। उस समय मेरे पेट में तीन महीने का बच्चा था। प्रेग्नेंसी के शुरुआती टेस्ट हो रहे थे। मैं यह सब कुछ सोचते-सोचते बीमार हो गई। एक महीने बेड पर रही। बीमारी से नहीं, बल्कि टेंशन से मेरी तबीयत बिगड़ गई। लगा मैं नहीं बचूंगी। दो दिन तक मुझे तेज बुखार रहा। बिना ठीक से टेस्ट किए चढ़ा दिया रिक्शा वाले का खून अब सवाल था कि मुझे HIV कैसे हुआ? मेरी शादी बहुत जल्दी हो गई थी। 2007 में 18 साल की भी नहीं हुई थी। 11वीं में एडमिशन लिया था, तभी मेरी शादी हो गई। मैं कभी घर से बाहर नहीं निकली, पेरेंट्स बहुत सख्त थे। कोई गलत कनेक्शन का सवाल ही नहीं था। मेरे मायके और ससुराल दोनों को इस बात का विश्वास था कि मैंने कभी गलत काम नहीं किया। मैंने अपने साथ हुई पिछली घटनाओं को खंगाला तो पता चला कि पहली प्रेग्नेंसी में बच्चा हुआ तो डिलीवरी के बाद बहुत ब्लड लॉस हुआ था। उस समय मैं अपने गांव में थी। गांव वाले इलाके के ही एक हॉस्पिटल में भर्ती थी। डॉक्टर की लापरवाही से कॉटन का बंडल बनाकर पैड की तरह इस्तेमाल किया, लेकिन ब्लड फ्लो नहीं रुका। मैं एनीमिक थी, हीमोग्लोबिन सिर्फ 6-7 ग्राम था। फिर ब्लड ट्रांसफ्यूजन हुआ। मेरी तबीयत काफी खराब हो गई तो डॉक्टर ने बोला कि इसे तुरंत ब्लड की जरूरत है। डॉक्टर ने ब्लड के लिए इतना परेशान किया कि घरवालों ने किसी रिक्शे वाले से ब्लड लिया, बिना ठीक तरह टेस्ट किए वह खून मुझे चढ़ा दिया गया। डॉक्टर ने सिर्फ रिएक्शन टेस्ट किया, ELISA टेस्ट नहीं। बाद में पता चला कि उसी से इन्फेक्शन हुआ। जब मैं इन्फेक्टेड हो गई तब घर वाले भी अपनी गलती पर पछताते हैं। लोग सोचते हैं- मेरे मल्टीपल पार्टनर होंगे जब भी किसी व्यक्ति को HIV पॉजिटिव होने की वजह बताती हूं तो उन्हें लगता है कि झूठी कहानियां बता रही हूं। लोगों को यही लगता है कि इसके मल्टीपल पार्टनर होंगे। उसी वजह से इसे AIDS हुआ है। क्योंकि आज भी लोगों को यही लगता है कि AIDS मल्टीपल पार्टनर से अनसेफ संबंध बनाने से ही होता है। इंटरनेट पर भी सर्च करने पर यही बातें वहां टॉप पर आती हैं कि मल्टीपल पार्टनर से होता है। किसी को बताती हूं कि मुझे AIDS है तो लोग पहले मुझे गलत नजर से देखते हैं। शुरू में मेरे दिमाग में यही चल रहा था कि लोग क्या सोचेंगे? घरवाले, समाज क्या कहेगा? कुछ लोग घर में ही कहने लगे कि जरूर कोई गलत कनेक्शन रहा होगा। सबसे बड़ी ताकत थी कि मेरे पति को मुझ पर पूरा ट्रस्ट था। मैं शादी के बाद लगातार अपने पति के साथ रही। वह मेरे सपोर्ट में थे। उन्होंने मुझे परेशान देखकर एक दिन कहा कि लोग चाहे जो कहें, मुझे पता है कि तुम गलत नहीं हो। मैं तुम्हारे साथ हूं। अपने लिए कपड़े नहीं खरीदती थी, सोचती कि मर गई तो… मैं डिप्रेशन में चली गई। ऐसा लगता था कि पता नहीं कब मौत हो जाए। हर रात यह सोचकर सोती थी कि पता नहीं, कल का सुबह देख पाऊंगी या नहीं। दूसरा बच्चा होने के एक साल बाद तक सोचती रही कि आज जिंदगी खत्म, कल खत्म। दवा शुरू हुई, लेकिन मुझे लगता था कि ज्यादा दिन नहीं जिऊंगी। अपने लिए कपड़े नहीं खरीदती थी, सोचती कि मर गई तो बर्बाद होंगे। धीरे-धीरे डिप्रेशन बढ़ता गया। हर महीने PMCH में ART सेंटर जाती। वहां लोगों से मिलती थी, उनसे बात करती। पूछती कि आप कब से दवा खा रहे हो? कोई 5 साल से, कोई 10 साल से। मैंने वहां देखा कि कई लोग हैं, जो 10-15 साल से दवा ले रहे हैं, जी रहे हैं। हर काम कर रहे हैं जो एक स्वस्थ आदमी करता है। इससे काफी हिम्मत मिली कि मैं अकेली नहीं हूं। डॉक्टर भेदभाव करते थे, लेकिन HIV मरीजों के बीच से मोटिवेशन मिला। 9 महीने बाद डिलीवरी का समय आया। पहले किसी निजी हॉस्पिटल में बढ़िया से डिलीवरी कराने की तैयारी थी। मुझे लेबर पेन हो रहा था। पति मुझे लेकर पटना के एक हॉस्पिटल से दूसरे हॉस्पिटल घूम रहे थे। कोई हॉस्पिटल मुझे भर्ती लेने को तैयार नहीं था। PMCH के HIV पॉजिटिव वार्ड में भर्ती हुई जैसे ही पता चलता कि HIV पॉजिटिव हूं, हॉस्पिटल के बाहर से ही लौटा देते। बाद में PMCH में भर्ती कराया गया। वहां एक अलग वार्ड ही था। लिखा था ‘HIV पॉजिटिव वार्ड’। स्टाफ नर्स भेदभाव करतीं। उस समय मेरे साथ मेरी मां भी थी। वह भी परेशान हो रही थी। कुछ पूछने जातीं तो उन्हें भगा दिया जाता। फिर एक अच्छी डॉक्टर आईं, उन्होंने मदद की। डिलीवरी हुई, लेकिन क्लीनिंग स्टाफ ने वार्ड की सफाई नहीं की, उसने कहा- तुम्हारी मां साफ करेगी’। मेरी मां ने वार्ड की सफाई की। PMCH एशिया का दूसरा सबसे बड़ा हॉस्पिटल है, लेकिन वहां भी मरीजों के साथ इस तरह का व्यवहार होता है। बच्चा हुआ तो दिमाग में यही था कि क्या वह पॉजिटिव है? 45 दिन बाद टेस्ट हुआ, रिपोर्ट निगेटिव आई। बहुत सुकून मिला। बच्चा निगेटिव है तो जीने का आधार मिला। प्रेग्नेंसी में कई बार मन में आया कि अबॉर्शन करा लूं, लेकिन डॉक्टर ने समझाया कि ट्रीटमेंट से बच्चा नेगेटिव हो सकता है। मैंने दवा टाइम से ली, कभी मिस नहीं किया। विधायक से मिली तो घर सैनेटाइज कराया 2016 से अब तक 9 साल हो गए। इस बीच समाज में कई परेशानियां आईं। मैंने कभी छिपाया नहीं, लेकिन हॉस्पिटल जाती तो परेशानी होती हूं। हाल ही में दो साल पहले, यूटरस में प्रॉब्लम हुआ, पीरियड्स डिस-कंटिन्यू हो गए। डॉक्टर के पास गई, वे छूने से कतराते हैं। दवा लिख देते, लेकिन ट्रीटमेंट नहीं। हीमोग्लोबिन 3.5 ग्राम हो गया। कई फेमस डॉक्टरों के पास गई, लेकिन कोई इलाज करने को तैयार नहीं। आखिर में एक डॉक्टर ने मदद की और मेरा इलाज किया। समाज में भेदभाव बाद में आता है, पहले तो डॉक्टर हमारे साथ भेदभाव करते है। मेरी फैमिली, ससुराल के लोग, फ्रेंड्स सब जानते हैं कि मैं HIV पॉजिटिव हूं। कभी फील नहीं कराया कि मैं अलग हूं। वे अवेयर हैं, इसलिए सपोर्ट करते हैं।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 5:24 am

बिहार में इस बार 50 दिन कड़ाके की ठंड:ला-नीना और पोलर वोर्टेक्स में दरार से बढ़ रही ठिठुरन, क्या टूटेगा सर्दी का रिकॉर्ड

बिहार में कोल्ड-डे के हालात हैं। सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। दिन और रात के समय एक जैसी सर्दी पड़ रही है। ज्यादातर शहरों में 5 दिन धूप के दर्शन ही नहीं हो रहे हैं। ओस की बूंदें रिमझिम बारिश की तरह पड़ रही हैं। सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, गयाजी, नालंदा, अरवल और जहानाबाद जिले में आज यानी 22 दिसंबर को कोल्ड डे की संभावना है। राज्य के उत्तर-पश्चिम भाग के जिलों सीतामढ़ी और शिवहर के एक या दो स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। बिहार में इस बार कैसी पड़ेगी ठंडी और उसके पीछे क्या-क्या वजहें हैं; जानेंगे आज के एक्सप्लेनर बूझे की नाही में...। सवाल-1: बिहार में सर्दी का सीजन कब से कब तक रहता है? जवाब: आमतौर पर बिहार में सर्दी का मौसम नवंबर के आखिरी हफ्ते से शुरू होकर फरवरी के आखिरी हफ्ते तक चलता है। ये वो समय होता है जब तापमान में लगातार गिरावट आती है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होती है और उत्तरी भारत में ठंडी हवाएं तेजी से बहने लगती हैं। मौसम वैज्ञानिक इसे 3 हिस्सों में बांटते हैं ताकि तापमान और मौसम के पैटर्न को बेहतर तरीके से समझा जा सके... 1. प्री-विंटर (20 नवंबर-20 दिसंबर) इस दौरान ठंड की हल्की दस्तक होती है। दिन में हल्की गर्मी और रात में ठंड बढ़ने लगती है। कोहरा और धुंध की शुरुआत हो जाती है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो जाती है, जिससे मैदानी इलाके जैसे-पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार-झारखंड में ठंडी हवाएं बहने लगती हैं। तापमान में धीरे-धीरे गिरावट होती है और लोगों की दिनचर्या में गर्म कपड़े शामिल होने लगते हैं। 2. पीक-विंटर (20 दिसंबर-20 जनवरी) ये सर्दियों का सबसे ठंडा और तीखा दौर होता है। इस समय तापमान बिहार के कई जिलों में 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जाता है और उत्तरी बिहार के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान शून्य के आसपास या उससे भी कम हो सकता है। पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टरबेंस सबसे ज्यादा सक्रिय रहता है। ये वही मौसम प्रणाली है जो पहाड़ों पर भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं व बारिश लाती है। इस दौरान दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार-झारखंड जैसे राज्यों में ठंड चरम पर होती है। सुबह और रात में कोहरा इतना घना हो सकता है कि विजिबिलिटी बहुत कम हो जाती है। 3. पोस्ट-विंटर (20 जनवरी-20 फरवरी) इस समय तापमान धीरे-धीरे बढ़ने लगता है, लेकिन ठंडी हवाओं का असर बना रहता है। दिन के समय धूप तेज हो जाती है, पर सुबह और रातें ठंडी रहती हैं। कई बार इस दौरान भी पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्की बारिश और ठंड की वापसी देखने को मिलती है। यही वो वक्त होता है जब सर्दी से गर्मी की ओर मौसम का ट्रांजिशन शुरू होता है। सवाल-2ः इस बार बिहार में ठंडी बाकी सालों से कम दिन पड़ेगी या ज्यादा दिन? जवाबः पिछले सीजन में बिहार में करीब 8 दिन कोल्ड वेव की स्थिति रही थी। इस साल उससे ज्यादा दिन कोल्ड डे रहने की संभावना है। मतलब इस साल ठंड ज्यादा दिन तक पड़ेगी। 18 दिसंबर से ही राज्य के 20 से ज्यादा जिलों में घना कोहरा का असर दिख रहा है। इसके चलते राज्य की करीब 4 करोड़ आबादी को शीतलहर का असर महसूस हो रहा है। ऐसी स्थिति जनवरी 2026 के अंत तक बार-बार बनेगी। सवाल 3: क्या जनवरी में कड़ाके की ठंड या शीतलहर महसूस होगी? जवाबः हां। इस बार बिहार-झारखंड और उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। इसे 2 बड़े कारण हैं... 1. दिसंबर-फरवरी में 62% ला-नीना बनने की संभावना मौसम विभाग के मुताबिक, दिसंबर से फरवरी के बीच ला-नीना के बनने की 62% संभावना है। ला नीना पूरी दुनिया के मौसम और जलवायु पर असर डालता है। एक्सपर्ट का अनुमान है कि ये भूमध्य सागर से उठने वाले बर्फीले तूफान यानी वेस्टर्न डिस्टरबेंस को और मजबूत करेगा। इससे उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में ठंडी हवाएं चलेंगी, कोहरा और धुंध बनी रहेगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में ला नीना का सबसे ज्यादा असर जनवरी 2026 में दिखेगा। ये मार्च तक बना रहेगा। इसका असर बिहार पर भी पड़ेगा। 2. पोलर वोर्टेक्स में दरार से बढ़ेगी UP-बिहार में ठंड मौसम एजेंसियों के मुताबिक, उत्तरी ध्रुव के ऊपर बनने वाले ध्रुवीय ठंडी हवाओं के घेरे (पोलर वोर्टेक्स) में दरार पड़ रही है। इससे भारत के बड़े हिस्से मतलब पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार-झारखंड में बेहद ठंडी हवाएं फैलेंगी। मौसम एजेंसी स्काईमेट के प्रेसिडेंट (AVM) जीपी शर्मा बताते हैं, 'ध्रुवों के ऊपर ठंडी हवाओं का एक घेरा रहता है। घेरा मजबूत होता है, तो ठंड वहीं सीमित रहती है। यह कमजोर पड़ जाए, तो ठंडी हवाएं बाहर निकलकर दूसरे इलाकों तक पहुंच जाती हैं। इस बार ऐसी स्थिति के संकेत हैं। इसका असर भारत में पश्चिमी विक्षोभों की संख्या बढ़ने, पहाड़ों में ज्यादा बर्फबारी और मैदानी इलाकों में शीतलहर के रूप में दिख सकता है।’ सवाल-4ः आखिर ये ला-नीना क्या है और ये सर्दी कैसे बढ़ाता है? जवाबः अगर आप प्रशांत महासागर का नक्शा देखें, तो इसके पूर्वी छोर पर दक्षिण अमेरिका और पश्चिम की तरफ ऑस्ट्रेलिया और एशियाई देश हैं। सामान्य दिनों में प्रशांत महासागर के ऊपर से हवा पूर्व से पश्चिम चलती है। ये हवा गर्म सतही पानी को एशिया की तरफ धकेल देती है, जिससे इंडोनेशिया और आसपास के इलाके गर्म रहते हैं, और दक्षिण अमेरिका की तरफ का समुद्र ठंडा। जब ये हवा कमजोर पड़ जाती है, तो गर्म पानी एशिया से हटकर अमेरिका के पास चला जाता है। इसे कहते हैं EI Nio। इस वक्त भारत में आमतौर पर कम बारिश और ज्यादा गर्मी होती है। जब हवा बहुत तेज चलने लगती है, तो गर्म पानी पश्चिम की तरफ और ज्यादा धकेल दिया जाता है, और अमेरिका के पास का समुद्र और ठंडा हो जाता है। इसे कहते हैं La Nia। भारत में इस समय आमतौर पर ज्यादा बारिश, ठंडा मौसम, और कई बार कड़ाके की सर्दी भी देखने को मिलती है। सवाल-5ः बिहार में शीतलहर के लिए जिम्मेदार वेस्टर्न डिस्टरबेंस क्या है? जवाबः भारत के पश्चिम में भूमध्य सागर है, वहां से तूफानी हवा नमी लेकर गल्फ देशों और काला सागर, कैस्पियन सागर से होकर हमारे देश तक आती है, जिसे वेस्टर्न डिस्टरबेंस कहते हैं। ये हवा भारत में आकर यहां के वेदर पैटर्न को डिस्टर्ब करती है, इसलिए डिस्टरबेंस शब्द जुड़ा। जैसे- ठंड के मौसम में वेस्टर्न डिस्टरबेंस आ जाए तो बारिश या बर्फबारी होने लगती है। एक तरह से बेमौसम बारिश के लिए यही हवा जिम्मेदार है। विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) के मुताबिक, 2025-26 की सर्दी पिछले 10 साल की सबसे ठंडी होगी। बिहार सहित पूरे देश में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 5:23 am

जहानाबाद-औरंगाबाद में घना कोहरा, 24 जिलों में कोल्ड-डे का अलर्ट:अगले एक हफ्ते में 3°C तक गिरेगा न्यूनतम तापमान; तीन फ्लाइट कैंसिल, 13 लेट

बिहार में लगातार ठंड बढ़ रही है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज यानी सोमवार को प्रदेश के 24 जिलों में घने कोहरे और कोल्ड-डे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में घना कोहरा भी छाया रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आने वाले एक हफ्ते में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज हो सकती है, जिससे ठंड और ज्यादा बढ़ेगी। पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार के कई जिलों में सुबह और देर रात घना कोहरा छाया रहा। गया में सबसे कम न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो राज्य में सबसे कम तापमान रहा। 25 दिसंबर के बाद कोल्ड-डे की संभावना मौसम विभाग के अनुसार, 25 दिसंबर के बाद पूरे बिहार में कोल्ड-डे की स्थिति बन सकती है। इस दौरान दिन के समय में भी तापमान सामान्य से काफी नीचे रहेगा। इससे दिन-रात हाड़ कंपाने वाली ठंड महसूस की जाएगी। अब मौसम की तस्वीरें देखिए... मौसम में बदलाव की वजह क्या है मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि, पश्चिमी उत्तर भारत में समुद्र तल से 12.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर 125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिमी जेट स्ट्रीम सक्रिय है। साथ ही 25 दिसंबर से एक पश्चिमी विक्षोभ हिमालय क्षेत्र में विकसित हो रहा है। इसका असर बिहार के मौसम पर भी पड़ेगा और ठंडी पछुआ हवाओं के कारण तापमान में गिरावट जारी रहेगी। कोहरे के कारण तीन फ्लाइट रद्द, 13 लेटकोहरे की वजह से विमानों और ट्रेनों की लेटलतीफी जारी है। विजिबिलिटी कम होने से रविवार को एअर इंडिया की पटना-दिल्ली और इंडिगो की पटना-कोलकाता एवं पटना-चेन्नई की फ्लाइट रद्द रही। वहीं 13 जोड़ी विमान लेट रहे। एयरलाइंस सूत्रों के अनुसार, मौसम विभाग ने सोमवार की सुबह भी पटना में घने कोहरे का पूर्वानुमान जारी किया है। ऐसे में सुबह की दिल्ली और कोलकाता की एक-एक फ्लाइट रद्द रह सकती है। 10 जोड़ी विमानों का ऑपरेशन 1 से 2 घंटे तक देरी से हो सकता है। अपने विमान का समय देख कर ही घर से निकलें। उधर, रविवार को तेजस राजधानी 8 घंटे तो संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 6 घंटे लेट पहुंची। इसके साथ ही हरिद्वार-राजगीर स्पेशल 19 घंटे, इस्लामपुर-पटना मेमू 1 घंटा, पटना-कोटा एक्सप्रेस 2 घंटे, दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 1 घंटा, इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस 2 घंटे, दिल्ली-पटना अमृत भारत एक्सप्रेस 3 घंटे, महानंदा एक्सप्रेस 1 घंटा, फरक्का एक्सप्रेस 3 घंटे और कुंभ एक्सप्रेस 5 घंटे लेट रही। विमानों और ट्रेनों की लेटलतीफी से इस ठंड में यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।पटना में कैसा रहेगा मौसम राजधानी पटना में आने वाले दिनों में सुबह और रात के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। न्यूनतम तापमान में गिरावट के कारण यहां भी कोल्ड-डे की स्थिति बन सकती है। दिन में धूप निकलने की संभावना कम है, जिससे ठंड का असर बना रहेगा। जानिए क्यों बन रही कोल्ड-डे जैसी स्थिति मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के अनुसार, पछुआ हवा की गति कम होने और वातावरण में अधिक नमी के कारण ठंड और कोहरे की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने बताया कि जब हवा शांत रहती है और नमी अधिक होती है, तब तापमान दिन में भी नहीं बढ़ पाता। इसी कारण कोल्ड-डे जैसी स्थिति बन रही है। आने वाले कुछ दिनों तक ठंड और कोहरे का असर बना रह सकता है। अब जानिए कोल्ड डे क्या होता है? भारत में कोल्ड डे (Cold Day) तब घोषित किया जाता है जब दिन के समय भी कड़ाके की ठंड पड़ती है, यानी धूप के बावजूद तापमान सामान्य से काफी कम रहता है। मुख्य रूप से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में सर्दियों (दिसंबर-जनवरी) में यह स्थिति बनती है, जब घने कोहरे या बादलों की वजह से दिन में गर्माहट नहीं बढ़ पाती। कोल्ड डे अक्सर घने कोहरे, कम धूप और उत्तर से आनी वाली ठंडी हवाओं की वजह से होता है। इससे स्वास्थ्य समस्याएं (जैसे सांस की तकलीफ) होने की संभावना रहती है। फिलहाल उत्तर भारत के कई हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है। मौसम से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए....

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 5:19 am

बिहार में 400% तक सर्किल रेट बढ़ाएगी सरकार:पटना में एक कट्ठा जमीन 10 करोड़ से ज्यादा में बिकेगी, बोरिंग रोड-राजा बाजार सबसे महंगे

बिहार में नए साल में जमीन की कीमत 4 गुना तक बढ़ने वाली है। सरकार सर्किल रेट ग्रामीण इलाकों में 12 साल तो शहरी इलाकों में 9 साल बाद बढ़ाने वाली है। इसे जनवरी या फरवरी के अंत तक लागू कर दिया जाएगा। सर्किल रेट को तीन से चार गुना (300-400%) तक बढ़ाने का प्रस्ताव है। मतलब जिस जमीन की कीमत अभी 10 लाख रुपए है, वह नए रेट के बाद 30 से 40 लाख रुपए तक हो सकती है। पटना के बोरिंग रोड का सर्किल रेट 1.60 करोड़ रुपए/डिसमिल किया जा सकता है। ऐसे में एक कट्ठा जमीन की बाजार कीमत 10 करोड़ रुपए से अधिक होगी। मंडे स्पेशल में पढ़िए, सर्किल रेट बढ़ने से बिहार में जमीन की कीमत कितनी बढ़ जाएगी। घर या दुकान के लिए जमीन लेना कितना महंगा होगा। सरकार को कितनी ज्यादा आमदनी होगी। जनवरी से सर्किल रेट बढ़ाएगी सरकार बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मुताबिक, सरकार जनवरी से सर्किल रेट बढ़ाने की तैयारी में है। किसी कारण से देर हुई तो फरवरी अंत तक किया जा सकता है, लेकिन तय है कि नए साल में जमीन का सर्किल रेट बढ़ेगा। सभी जिलों के रजिस्ट्री ऑफिस से सरकार ने रिपोर्ट मंगाया है कि सर्किल रेट कितना है और अभी किस रेट से जमीन बिक रही है। सरकार का मानना है कि बाजार मूल्य के अनुसार सर्किल रेट बढ़ाया जाए। सर्किल रेट 4 गुना तक बढ़ाने की तैयारी में सरकार सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार सरकार सर्किल रेट तीन से चार गुना तक बढ़ाने की तैयारी कर रही है। बोरिंग रोड जैसे इलाके की सर्किल रेट 40 लाख रुपए है, लेकिन जमीन 5 करोड़ रुपए में अधिक में बिक रही है। जमीन के नए मूल्य तय करने को लेकर सभी जिलों के डीएम के साथ विभाग की बैठक होनी है। इसके बाद मूल्यांकन कमेटी की भी बैठक होगी। सर्किल रेट हर जिले की अलग-अलग होगी। जगह के अनुसार कीमत तय होगी। लेकिन यह तय है कि 4 गुना तक सभी जिलों में जमीन की सर्किल रेट बढ़ सकती है। राजधानी पटना और गया के प्रस्तावित नए सर्किल रेट से समझिए… कैसे बढ़ेगी जमीन की कीमत पटना जिले में रोज करीब 300 जमीन के डीड बन रहे हैं। सिर्फ पटना शहर में रोज करीब 100 डीड बनते हैं। जमीन सर्किल रेट से 5-6 गुना अधिक कीमत पर खरीदी जा रही। खरमास के ठीक पहले तक स्थिति यह थी कि पटना में जमीन रजिस्ट्री से रोज सरकार को 15 करोड़ रुपए कमाई हो रही थी। पटना बिहार की राजधानी है। यहां एजुकेशन, हेल्थ से लेकर ट्रैवल की सभी सुविधाएं हैं। इसके चलते राज्य में सबसे अधिक महंगी जमीन पटना में है। पटना में जमीन खरीद-बिक्री में दलाल कल्चर इतना बढ़ गया है कि 2% या इससे अधिक लेकर ये करोड़ों रुपए कमा रहे हैं। दलाली दोनों पक्ष (जमीन बेचने और खरीदने वाले) से ली जाती है। देश के बाकी राज्यों में जमीन की सरकारी कीमत हर साल अपडेट होती है, लेकिन बिहार में ऐसा नहीं हुआ। यहां के ग्रामीण इलाकों का सर्किल रेट 12 साल तो शहरी इलाकों का सर्किल रेट 9 साल से नहीं बढ़ा है। पटना में सबसे महंगी जमीन सगुना मोड़, राजा बाजार, बोरिंग रोड में प्रदेश के सभी जिलों के रजिस्ट्रेशन ऑफिस ने विभाग को जमीन का सर्किल रेट और मार्केट रेट की जानकारी भेज दी है। इस पर मंथन चल रहा है। पटना के रजिस्ट्रेशन ऑफिस ने जो जानकारी भेजी है, वह भास्कर के पास है। इससे जुड़े आंकड़े चौंकाने वाले हैं। पटना में सबसे महंगी जमीन सगुना मोड़, राजा बाजार, बोरिंग रोड और पाटलिपुत्र कॉलोनी जैसे इलाकों में है। सबसे कम कीमत की जमीन नौबतपुर में है। जमीन की कीमत इससे तय होती है कि वह व्यवसायिक है या आवासीय। मेन रोड के किनारे है या गली में। सबसे महंगी जमीन व्यवसायिक इलाके में मेन रोड किनारे की है। वहीं, आवासीय इलाके में मुख्य सड़क से दूर गली में पड़ने वाली जमीन की कीमत कम है। राजा बाजार में जमीन की कीमत सबसे अधिक पटना के राजा बाजार में जमीन की कीमत सबसे अधिक है। मेन रोड किनारे की व्यवसायिक जमीन के लिए सर्किल रेट 40 लाख रुपए प्रति डिसमिल (435.6 वर्गफुट) है। वहीं, बाजार कीमत 2 करोड़ 4 लाख रुपए प्रति डिसमिल है। अगर सर्किल रेट को बाजार कीमत तक बढ़ाया गया तो 410% वृद्धि होगी। बोरिंग रोड में क्या है जमीन की कीमत? पटना के पॉश इलाके बोरिंग रोड में जमीन की सरकारी कीमत 400% तक बढ़ सकती है। मुख्य बोरिंग रोड में व्यवसायिक जमीन के लिए सर्किल रेट 40 लाख रुपए है। वहीं, बाजार में जमीन की कीमत 2 करोड़ रुपए तक है। इसी तरह मेन रोड से लगी मुख्य सड़क के किनारे की व्यवसायिक जमीन की मार्केट वैल्यू 1.44 करोड़ रुपए है। मुख्य सड़क किनारे स्थित आवासीय जमीन की बाजार कीमत 80.30 लाख रुपए से अधिक है। रियल स्टेट सेक्टर के जानकारों के अनुसार, बोरिंग रोड का सर्किल रेट चार गुना बढ़ाकर 1.60 करोड़ रुपए प्रति डिसमिल किया गया तो इससे इस इलाके में एक कट्ठा जमीन की कीमत 10 करोड़ रुपए पार कर जाएगी। पाटलिपुत्र कॉलोनी में क्या है रेट? पाटलिपुत्र कॉलोनी में मेन रोड के किनारे की व्यवसायिक जमीन का सर्किल रेट 35 लाख रुपए है। यहां बाजार मूल्य 1.57 करोड़ रुपए से अधिक है। इसके चलते सर्किल रेट में 350% तक वृद्धि हो सकती है। पाटलिपुत्र कॉलोनी के मेन रोड से जुड़ने वाली मुख्य सड़क के किनारे की व्यवसायिक जमीन की कीमत 23.50 लाख रुपए है। वहीं, मार्केट वैल्यू 1 करोड़ 1 लाख रुपए तक है। इस तरह सर्किल रेट 330% बढ़ सकता है। पटना में 400% तक बढ़ सकता है सर्किल रेट पटना के खाजपुरा, राजा बाजार, फ्रेजर रोड, जमाल रोड, एग्जीबिशन रोड, खेतान मार्केट, पटना मार्केट, बोरिंग रोड, गांधी मैदान और बेली रोड में जमीन की बाजार कीमत 2 करोड़ रुपए प्रति डिसमिल या इससे अधिक है। वहीं, इन इलाकों के लिए वर्तमान सर्किल रेट 40 लाख रुपए प्रति डिसमिल है। ऐसे में सर्किल रेट में 400% तक वृद्धि हो सकती है। शेखपुरा, जक्कनपुर, मीठापुर, पाटलिपुत्र कॉलोनी, कंकड़बाग, काजीपुर, हनुमान नगर और खगौल रोड जैसे इलाके के मेन रोड किनारे की व्यवसायिक जमीन की कीमत 1.50 करोड़ रुपए से अधिक है। वहीं, वर्तमान सर्किल रेट 34-40 लाख रुपए है। ऐसे में सर्किल रेट में 350-400% तक वृद्धि हो सकती है। ऊपर बताए गए मार्केट वैल्यू तो वह है, जिसका अनुमान सरकारी अधिकारियों ने लगाया है। सच्चाई यह है कि मेन रेड किनारे जमीन बिक्री के लिए कम उपलब्ध होती है। जो होती भी हैं उनके लिए बोली लगाने जैसी नौबत आ जाती है। कीमत 5 करोड़ प्रति डिसमिल या इससे अधिक तक पहुंच जाती है। गया में एपी कॉलोनी सबसे महंगी गयाजी शहर की बात करें तो एपी कॉलोनी सबसे महंगा इलाका है। यहां जमीन का सर्किल रेट 10 हजार रुपए प्रति स्क्वायर फीट से अधिक है। इसके बाद शहर का चौक एरिया, जीबी रोड, स्वराज पुरी रोड और स्टेशन रोड आता है। ये सभी इलाके व्यवसायिक गतिविधियों के केंद्र हैं। सर्किल रेट बढ़ाने को लेकर जिला स्तर पर क्या हो रहा है? इस सवाल के जवाब में गयाजी के डिस्ट्रिक्ट सब रजिस्ट्रार सुमेश्वर कुमार कहते हैं, तैयारी जिला स्तर पर की जा रही है। विभागीय आदेश मिलने के बाद तय समय-सीमा में प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। सर्किल रेट बढ़ाने से खरीदार की जेब पर कितना असर? अगर आप कोई जमीन खरीदते हैं तो इसकी रजिस्ट्री करानी पड़ती है। इसके लिए स्टांप ड्यूटी और कोर्ट फीस देना होता है। बिहार में शहरी इलाके के लिए स्टांप शुल्क 8% और कोर्ट फीस 2% है। यह रेट तब है, जब बेचने और खरीदने वाला पुरुष हो। अगर एक पुरुष बोरिंग रोड में एक कट्ठा जमीन खरीदता है। उसे 2 करोड़ रुपए/डिसमिल की दर (सरकार द्वारा अनुमानित बाजार मूल्य) से जमीन मिली तो एक कट्ठा के लिए 6.25 करोड़ रुपए लगेंगे। उसे 50 लाख रुपए स्टांप ड्यूटी और 12.50 लाख रुपए कोर्ट फीस देना होगा। इस तरह सरकार को स्टांप ड्यूटी+कोर्ट फीस से 62.50 लाख रुपए मिलेंगे। वर्तमान में मेन बोरिंग रोड के लिए सर्किल रेट 40 लाख रुपए/डिसमिल है। इस रेट से 1 कट्ठा जमीन खरीदने में 1.25 करोड़ रुपए लगेंगे। स्टांप ड्यूटी 10 लाख और रजिस्ट्रेशन फीस 2.5 लाख रुपए कोर्ट फीस लगेंगे। सरकार को स्टांप ड्यूटी+कोर्ट फीस से 12.50 लाख रुपए मिलेंगे। अगर सरकार ने बाजार मूल्य के अनुसार बोरिंग रोड के लिए सर्किल रेट 400% बढ़ाकर 1.60 करोड़ रुपए प्रति डिसमिल कर दिया तो उसे 1 कट्ठा जमीन की बिक्री से 50 लाख रुपए ज्यादा मिलेंगे। सरकारी रेट और मार्केट रेट में बड़ा अंतर, सरकार उसी अनुसार फैसला लेगी पटना के डिस्ट्रिक्ट सब रजिस्ट्रार रवि रंजन से भास्कर ने बात की। उन्होंने बताता, ‘पटना में रोज जमीन रजिस्ट्री से 15 करोड़ रुपए रेवेन्यू मिलता है। पटना सदर से ही 4-5 करोड़ रुपए मिलते हैं। मार्च में तो 20-25 करोड़ रुपए प्रतिदिन तक आमदनी हुई है।’ उन्होंने बताया, ‘पटना जिले को 1500 करोड़ रुपए का रेवेन्यू टारगेट मिला है। 1000 करोड़ रुपए का कलेक्शन हो गया है। 450 करोड़ रुपए पटना सदर ने कलेक्ट किया है। उम्मीद है कि इस साल भी हम टारगेट पूरा करेंगे। जमीन की कीमत बढ़ाने पर अंतिम फैसला सरकार को लेना है। हमें तैयारी करने के लिए कहा गया है तो उस अनुसार तैयारी में लगे हैं।’ 2016 में 10-15% सर्किल रेट बढ़ा था सर्किल रेट बढ़ाने को लेकर सरकार के अंदर 10 छोटी-बड़ी बैठकें हो चुकी हैं। राज्य में 2013 से पहले जिला स्तर पर सर्किल रेट बढ़ाया जाता था। ग्रामीण इलाकों का हर 2 साल और शहरी इलाकों में हर साल बढ़ाया जाता था। 2014 में नियमों में संशोधन किया गया कि आगे से सरकार की सहमति के बाद ही सर्किल रेट बढ़ाए जाएंगे। 2016 में 10 से 15 फीसदी सर्किल रेट बढ़ाया गया। अब सरकार सर्किल रेट बढ़ाने पर विचार कर रही है। सरकार इसका फॉर्मूला खोजने में लगी है कि जनता में खराब मैसेज नहीं जाए और सर्किल रेट भी बढ़ जाए। क्या कहते हैं एक्सपर्ट? सर्किल रेट बढ़ाए जाने को लेकर हमने पटना के कातिब प्यारे लाल से बात की। उन्होंने कहा, ‘जमीन का सरकारी रेट बढ़ने से आम लोगों के लिए पटना में जमीन खरीदना और घर बनाना मुश्किल हो जाएगा। सरकार सर्किल रेट बढ़ाए, लेकिन अन्य राज्यों की तरह स्टांप ड्यूटी और कोर्ट फीस लें। दिल्ली, यूपी, बंगाल, झारखंड से सरकार तुलनात्मक अध्ययन करे और उसके बाद स्टांप और कोर्ट फीस तय करे।’ क्या होता है सर्किल रेट? सर्किल रेट सरकार द्वारा तय की जाने वाली जमीन की न्यूनतम रेट है। इसका मतलब है कि उससे कम दाम में जमीन की बिक्री नहीं होगी। उदाहरण के लिए पटना के राजा बाजार इलाके के मेन रोड किनारे की व्यवसायिक जमीन के लिए सर्किल रेट 40 लाख रुपए प्रति डिसमिल है तो इससे कम कीमत में इस इलाके की जमीन नहीं बिकेगी। सर्किल रेट का उद्देश्य टैक्स चोरी रोकना है। जमीन खरीदने वाले को स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन फीस देना होता है। यह जमीन की कीमत के आधार पर तय होता है। सर्किल रेट नहीं हो तो जमीन बेचने वाले और खरीदने वाले मिलकर सरकार को जमीन की कीमत बहुत कम बता सकते हैं। इससे सरकार को राजस्व का नुकसान होगा।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 5:18 am

आज से महाराष्ट्र, राजस्थान के यात्रियों के लिए स्पेशन ट्रेनें:आज देख सकते हैं एग्जीबिशन भी ; जानिए भोपाल में कहां-क्या खास

आपको हम बता रहे हैं, भोपाल शहर में आज कहां-क्या हो रहा है। यहां हर वो जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट से लेकर मौसम, सिटी ट्रैफिक, बिजली-पानी की सप्लाई से जुड़ा हर अपडेट मिलेगा। काम की जरूरी लिंक्स

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 5:14 am

मासूम अनिका के लिए 400 लोगों की टीम:1 करोड़ 17 लाख ऑनलाइन और 35 लाख नगद जमा हुए, हर तरह से मदद की गुहार

मासूम अनिका शर्मा के लिए 400 लोगों की टीम शहर में अलग-अलग जगह लगी है। हाथों में मासूम बच्ची के फोटो के फ्लेक्स लेकर वे लोगों से डोनेशन की अपील कर रहे हैं। इसके अलावा कुछ लोग ऐसे हैं जो कॉल के माध्यम से लोगों संपर्क कर रहे हैं, ताकि बच्ची के इलाज के पैसा इकट्ठा हो सकें। बता दें कि इंदौर अनिका शर्मा SMA Type-2 दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है। ये बीमारी 10 से 12 लाख बच्चों में किसी एक को होती है। इसमें बच्चे की कोशिकाएं धीरे-धीरे कमजोर होकर मरती हैं, जिससे कि बच्चा न बैठ सकता है न चल सकता है। इस बीमारी का एक मात्र zolgensma नामक एक इंजेक्शन है, जो अमेरिका से आता है इसकी कीमत नो करोड़ रुपए है। 400 लोगों की टीम कर रही क्राउड फंडिंग बच्ची की मदद को आगे आए अनीश पांडे ने बताया कि बच्ची के लिए शहर में करीब 400 लोगों की टीम लगी है। कई लोग शहर के अलग-अलग इलाकों में जाकर क्राउड फंडिंग कर रहे हैं। जिस भी इलाके में जाते हैं वहां के लोग बच्ची की मदद के लिए आ रहे हैं और वे हाथों में फ्लेक्स लेकर बच्ची के लिए मदद की अपील करने में लग जाते हैं।इसके अलावा कुछ लोगों की टीम कॉल पर लोगों से फंडिंग के लिए चर्चा कर रही है। वे अपने परिचितों के साथ ही पहचान वालों को भी बच्ची के लिए अपील कर रहे हैं। टीम में छोटे से छोटा और बड़े व्यक्ति भी जुड़े हैं और बच्ची के लिए पैसा इकट्ठा करने के लिए अपील कर रहे हैं। साथ ही लोगों की टीम बाजारों, शो-रूम, कोर्ट परिसर तक में जाकर क्राउड फंडिंग कर चुकी है। 1 करोड़ 17 लाख ऑनलाइन और 35 लाख नगद क्राउड फंडिंग और ऑनलाइन के माध्यम से बच्ची के इलाज के लिए पैसा जमा किया जा रहा है। ऑनलाइन माध्यम से 1 करोड़ 17 लाख रुपए और 35 लाख रुपए नगद इकट्ठा हो चुके हैं। इसके अलावा जिन लोगों ने बच्ची की मदद के लिए आश्वासन दिया है या घोषणा कि है अगर उस राशि को भी जोड़ा जाए तो 3 करोड़ 90 लाख रुपए से ज्यादा हो चुके हैं। उनका कहना है कि 9 करोड़ रुपए बच्ची के इंजेक्शन के लिए जमा करना है। अभी भी लक्ष्य काफी दूर है, लेकिन पूरी कोशिश कर रहे है कि अनिका के लिए जल्द से जल्द पैसा जमा कर सके। सेलिब्रिटी भी कर चुके हैं अपील बता दें कि मासूम अनिका के लिए कई सेलिब्रिटी भी अपील कर चुके हैं। उन्होंने अनिका के लिए अपील की है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग बच्ची के लिए डोनेट कर सकें। बच्ची के लिए फिल्म एक्टर सोनू सूद, बिग बॉस की आवाज विजय विक्रम सिंह, सिंगर पलक मुछाल भी अपील कर चुके हैं। इसके अलावा भी लोग कई लोगों से बात कर अपील करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा कई जनप्रतिनिधि भी बच्ची की मदद को आगे आए है। ये खबर भी पढ़ें... मासूम अनिका के लिए इंदौर के राजबाड़ा पर जुटे लोग दुर्लभ बीमारी एसएमए (स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी) टाइप-2 से जूझ रही इंदौर की ढाई साल की मासूम अनिका का आज जन्मदिन है। इस मौके पर मासूम अनिका को उसके माता-पिता गोद में लेकर मां अहिल्या की प्रतिमा तक पहुंचे और उसके तीसरे जन्मदिन पर मदद और स्वस्थ होने का आशीर्वाद मांगा। राजबाड़ा चौराहे पर ही अनिका ने केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। पूरी खबर पढ़ें

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 5:12 am

मेरा काम मेरा सच:उन पेशेवरों के अनुभव, जिन पर औरों की जिम्मेदारी है, आज चाइल्ड काउंसलर की बात

मैं 20 साल से चाइल्ड व पैरेंट काउंसलिंग कर रही हूं। बच्चों के मामले बड़ों से बिल्कुल अलग होते हैं। कोई डर, सदमे और दुख से जूझ रहा होता है तो कोई काल्पनिक दुनिया में खोया होता है। एक बच्चा डर में कैसा महसूस करता है, असुरक्षा उसे कैसे तोड़ती है ये देखना काफी बेचैन करता है। बहुत धैर्य चाहिए इस काम के लिए। आपकी आदत और बातों का असर किस तरह बच्चों पर आता है, मां-बाप जानते ही नहीं। एक गर्भवती काउंसलिंग के लिए आई थी, वह पूरा दिन स्क्रीन (मोबाइल, टीवी) देखती थी। वो काउंसलिंग से ठीक हो गई, लेकिन 3 साल बाद वह बच्ची को लेकर आई। वह आक्रामक, बेचैन और भावनात्मक रूप से अनियंत्रित थी। चीजें फेंकती, खुद को चोट पहुंचाती और किसी के भी स्पर्श से दूर भागती थी। उस बच्ची को मैंने एक साल तक वॉटर थेरेपी और कलर थेरेपी दी। धीरे-धीरे पानी की शांत लय उसके मन को स्थिर करने लगी और रंग उसके भीतर दबी भावनाओं को बाहर लाने लगे। जब वह पहली बार हंसी तो लगा जैसे किसी बंद कमरे की खिड़की खुली हो। बच्ची एडीएचडी (अटेंशन डेफिसिट हाइपर एक्टिविटी डिसऑर्डर) से पीड़ित थी। मां के मोबाइल देखने का असर कहीं न कहीं बच्ची पर भी आया था। एक मां 15 साल के बेटे को लाई। वह गेमिंग में इतना डूब चुका था कि मां के गहने तक बेच आया था। उसने कहा, ‘मैम, मैं बुरा इंसान हूं। मुझे कोई पसंद नहीं करता।’ उस वाक्य ने मुझे भीतर तक झकझोरा। कई सेशन में मैंने उसका भरोसा जीता। समय लगा लेकिन वह ठीक हो गया। 5 साल की बच्ची ने एक हादसे में मां खो दिया। वह मेरे पास आई तो बोली, ‘मैम, मैं मम्मी को देख सकती हूं। वो मुझसे बात करती हैं’ उसकी आंखों में इतना विश्वास था कि कुछ पलों के लिए मुझे भी लगा जैसे वह सच कह रही हो। मैंने उसे रोका नहीं। मैं उसकी दुनिया में गई, उसके दर्द को वहीं से पकड़ा जहां वह था। उससे बात की और पुरानी सुखद अनुभवों को यादों को तब्दील किया। उसे ठीक होने में आठ महीने लगे।- जैसा बकुल महेश माथुर को बताया

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 5:09 am

भोपाल मेट्रो में थूका तो जुर्माना लगेगा...CCTV कैमरे रखेंगे नजर:पेट्स के साथ नहीं कर सकेंगे सफर; 25 किलो सामान ही ले जा सकेंगे

भोपाल मेट्रो में यात्री अपने पालतू पशु-पक्षी के साथ सफर नहीं कर सकेंगे। शराब की 2 बोतलें ले जाने की अनुमति जरूर मिल सकती है, लेकिन शर्त रहेगी कि बोतल सीलबंद हो। यात्री अपने साथ पेट्रोल-डीजल, हथियार, खुले बीड़ी-सिगरेट, माचिस-लाइटर, गुटखा, तंबाकू, सूखा नाश्ता भी नहीं ले जा सकते। मोबाइल या स्मार्ट वॉच की परमिशन है लेकिन ड्रोन, सैटेलाइट फोन, पोर्टेबल और रेडियो संचार उपकरण, कैमरा ले जाने की मनाही है। संक्रामक रोग से ग्रसित व्यक्ति, मानसिक रूप से परेशान और असंयमी, शराबी पैसेंजर सफर नहीं कर सकेगा। विमान की तरह ही इसमें सामान का वजन भी तय है। मेट्रो में आप अधिकतम 25 किलो वजनी सामान ही ले जा सकते हैं। घोषणा के करीब 7 साल बाद भोपाल मेट्रो ट्रेन वाला देश का 26वां शहर बना है। रविवार को पहले दिन मेट्रो में 2 हजार से ज्यादा लोगों ने सफर किया। इस दौरान उन्हें कई पाबंदियों से भी गुजरना पड़ा। ऐसे में मेट्रो के यात्रियों को कई बातों का ख्याल रखने की जरूरत है ताकि उनके सफर में कोई रुकावट न हो। पढ़िए, रिपोर्ट... ये खेल उपकरण पैक कर ले जा सकेंगेमेट्रो में सफर करने वाले यात्री तीरंदाजी, मार्शल आर्ट, तलवारबाजी या नानचाकू जैसे खेल उपकरण सक्रिय खिलाड़ी या संचालक की अनुमति से ढंककर या पैक कर ले जा सकते हैं। ऐसे रखी जाएगी नजरभोपाल में मेट्रो का प्रायोरिटी कॉरिडोर सुभाष नगर से एम्स तक है। इस दौरान कुल 8 स्टेशन- सुभाष नगर, केंद्रीय स्कूल, डीबी मॉल, एमपी नगर, रानी कमलापति, डीआरएम ऑफिस, अलकापुरी और एम्स हैं। इन सभी स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जो यात्रियों पर नजर रखे हुए हैं। मेट्रो ट्रेन में भी सीसीटीवी सर्विलांस है। हर हरकत कैमरे में कैद हो रही है। दूसरी ओर, उत्तर प्रदेश की सिक्योरिटी कंपनी के ढाई सौ गार्ड भी तैनात किए गए हैं। पहले और दूसरे दिन कुछ यात्रियों ने गार्ड के गलत व्यवहार की शिकायत भी मेट्रो अफसरों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से की है। बेवजह इमरजेंसी बटन दबाया तो 10 हजार का जुर्मानायदि आप मेट्रो में सफर कर रहे हैं और बेवजह इमरजेंसी बटन दबा दिया तो आप पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लग सकता है। मेट्रो अफसरों के अनुसार, ऐसे अलग-अलग मामलों में 200 से 10 हजार रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा। मेट्रो के अंदर या स्टेशन पर थूकने पर 200 रुपए लगेंगे। बिना टिकट यात्रा करने पर सभी स्टेशनों पर लगने वाले किराए समेत 50 रुपए अलग से देने होंगे। यात्री मेट्रो स्टेशन या गाड़ी के अंदर किसी प्रकार का प्रदर्शन नहीं कर सकते। कोच में तोड़फोड़, कुछ लिखने या चस्पा करने, कोच छोड़ने से मना करने, आपत्तिजनक सामग्री ले जाने, अनाधिकृत तरीके से कोई सामान बेचने की परमिशन भी नहीं है। इनके उल्लंघन पर मेट्रो रेलवे (परिचालन और अनुरक्षण) अधिनियम 2002 के तहत जुर्माने और सजा का प्रावधान भी है। सभी 8 मेट्रो स्टेशनों पर इसकी जानकारी भी दी गई है। जुर्माना नहीं भरा तो पुलिस के हवाले करेंगेस्टेशन मास्टर, कंट्रोलर या असिस्टेंट कंट्रोलर जुर्माना वसूलने के लिए अधिकृत किए गए हैं। यदि कोई जुर्माने की राशि जमा नहीं करेगा तो उसे पुलिस के हवाले भी किया जा सकेगा। मेट्रो से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए... भोपाल मेट्रो में पहली बार बैठे यात्रियों ने किया डांस भोपाल में पहली बार मेट्रो का कमर्शियल रन रविवार सुबह ठीक 9 बजे एम्स स्टेशन से हुआ। मेट्रो 30 मिनट में सुभाष नगर स्टेशन पर पहुंच गई। करीब 100 यात्रियों ने सफर किया। इनमें 7 साल के बच्चे से लेकर 75 साल के बुजुर्ग भी शामिल हैं। इसके साथ ही मेट्रो चलाने वाला भोपाल देश का 26वां शहर बन गया। पढ़ें पूरी खबर... चल पड़ी भोपाल मेट्रो…खट्‌टर-सीएम के साथ 30 बच्चे भी सवार भोपाल में शनिवार को मेट्रो सेवा का औपचारिक शुभारंभ हो गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भोपाल मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की। इसके बाद दोनों नेताओं ने सुभाष नगर से एम्स तक मेट्रो में सफर किया। इस ऐतिहासिक उद्घाटन यात्रा में 30 स्कूली बच्चों सहित कुल करीब 300 लोग मेट्रो ट्रेन में सवार रहे। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 5:00 am

पटना में कल नितिन नवीन का रोड शो:हाथी घोड़े-बाइक रैली के साथ होगा स्वागत, चौक चौराहों पर फूलों की बारिश होगी

बीजेपी के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन का पटना में कल रोड शो होगा। नितिन नवीन की भव्य और ऐतिहासिक स्वागत की तैयारी की जा रही है। एयरपोर्ट से लेकर बीजेपी कार्यालय तक एक दर्जन से ज्यादा हाथी और घोड़े के साथ स्वागत होगा। साथ ही हजारों की संख्या में बाइक सवार आगे चलेंगे। पटना के हर चौक चौराहों पर फूलों की बारिश के साथ बड़े-बड़े मंच सजाए गए है, जहां स्वागत होगा। नितिन नवीन के भाग्य स्वागत के साथ बीजेपी बिहार के साथ देश भर में मजबूत शख्सियत के तौर पर दिखाने की कोशिश कर रही है। पटना महानगर में स्वागत की रूपरेखा तय 23 दिसंबर को दोपहर पटना हवाई अड्डा पर नितिन नवीन के आगमन के साथ ही स्वागत कार्यक्रम की शुरुआत होगी। एयरपोर्ट से लेकर मिलर स्कूल मैदान तक पूरे रास्ते को झंडा, बैनर, पोस्टर और स्वागत मंचों से सजाया जाएगा। सभी स्वागत स्थल पर कार्यकर्ता पुष्पवर्षा, ढोल-नगाड़ों और सांस्कृतिक झांकियों के माध्यम से अपने नेता का स्वागत करेंगे। नितिन नवीन बांकीपुर से लगातार पांचवीं बार विधायक रहे है। इस बार उन्हें पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, जो न केवल पटना बल्कि पूरे बिहार के कार्यकर्ताओं के लिए गर्व का विषय है। भव्य रोड शो और श्रद्धांजलि कार्यक्रम प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने जानकारी दी कि नितिन नवीन 23 दिसंबर को दोपहर 12:30 बजे पटना हवाई अड्डा पहुंचेंगे। इसके बाद उनका काफिला शेखपुरा होते हुए राजवंशी नगर महावीर मंदिर पहुंचेगा, जहां वे पंचमुखी हनुमान की पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद वे पुनाईचक रास्ते से पटना हाई कोर्ट के पास डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद आयकर गोलंबर स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करेंगे। अंत में वे मिलर हाई स्कूल मैदान पहुंचेंगे, जहां एक विशाल अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया है। मिलर स्कूल मैदान में अभिनंदन समारोह मिलर स्कूल मैदान में आयोजित अभिनंदन समारोह को लेकर पार्टी स्तर पर व्यापक तैयारी की जा रही है। पटना की सभी विधानसभा इकाइयों, मंचों, मोर्चों और प्रकोष्ठों के लिए अलग-अलग स्वागत मंच बनाए जा रहे हैं। बिहार की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाती झांकियां भी इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होंगी। पद नहीं, जिम्मेवारी मिली है – संजय सरावगी संजय सरावगी ने कहा कि उन्हें यह पद नहीं बल्कि जिम्मेवारी मिली है। प्रधानमंत्री के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प में बिहार भाजपा पूरी ताकत से योगदान देगी और संगठन व सरकार के बीच बेहतर समन्वय स्थापित किया जाएगा। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन के आगमन को लेकर बिहार भर में उत्साह देखा जा रहा है। यह दिन बिहार भाजपा के लिए ऐतिहासिक होगा। पटना को विशेष रूप से सजाया जा रहा है और सुरक्षा, यातायात व संगठनात्मक स्तर पर सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। नितिन नवीन के रोड शो का रूट प्लान पटना हवाई अड्डा – दोपहर 12:30 बजे आगमन शेखपुरा मोड़ होते हुए प्रस्थान राजवंशी नगर महावीर मंदिर – पंचमुखी हनुमान की पूजा-अर्चना पुनाईचक मार्ग से आगे बढ़ेंगे पटना हाई कोर्ट के पास – डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण आयकर गोलंबर – लोकनायक जयप्रकाश नारायण (जेपी) की प्रतिमा पर पुष्पांजलि मिलर हाई स्कूल मैदान – भव्य स्वागत और अभिनंदन समारोह।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 5:00 am

'ब्रॉयफ्रेंड बोला-शादीशुदा हूं, इसलिए भाइयों के साथ मिलकर मार डाला':किशनगंज में आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने पर युवक का मर्डर, पढ़िए गर्लफ्रेंड का कबूलनामा

किशनगंज में एक युवक की ईंट-पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद आरोपियों ने 5 बार शरीर को गाड़ी से रौंदा, फिर शव को सड़क किनारे फेंक दिया। इस मामले में पुलिस ने मृतक की गर्लफ्रेंड और उसके दो भाइयों समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि मृतक युवक जुल्फकार(25) का गिरफ्तार लड़की से अफेयर चल रहा था। 19 दिसंबर की रात लड़की ने जुल्फकार को अररिया जिले के पडरिया गांव से मिलने के लिए बुलाया। दोनों किसी सुनसान जगह पर मिल रहे थे, तभी भाइयों ने देख लिया। फिर पीट-पीटकर उसको मार डाला। हत्या को एक्सीडेंट में बदलने के लिए गाड़ी से रौंद दिया। गिरफ्तार लड़की से पुलिस ने लंबी पूछताछ की है। पढ़िए लड़की का कबूलनामा.... भाइयों ने हम दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था लड़की ने पुलिस को बताया, 18 दिसंबर को जुल्फकार से फोन पर बात की। उसको मिलने के लिए बुलाया, लेकिन उसने 19 दिसंबर को आने की बात कही। हम दोनों ने घर के पीछे मिलने प्लानिंग। हमारी बात भाइयों ने सुन ली और फिर हत्या की साजिश रच दी। 20 दिसंबर को देर रात 12 बजे जुल्फकार घर के पीछे मिलने पहुंचा। हम दोनों आपत्तिजनक स्थिति में थे, तभी मेरे दोनों भाई मो.आदम और सहजाद आलम ने देख लिया। गुस्साए भाइयों ने जुल्फकार को पकड़कर घसीटते हुए घर के पास ले गए। मैं अपने भाइयों से छोड़ने की गुहार लगाती रही। हमने कहा- हम दोनों की शादी करवा दीजिए। हमारी रिक्वेस्ट को दोनों दोनों भाई और माता-पिता ने स्वीकार कर लिया। करीब 10 मिनट तक मौके पर सन्नाटा पसरा रहा, इस के बाद जुल्फकार ने धीमी आवाज में कहा, मैं शादी नहीं कर सकता, क्योंकि मैं पहले से ही शादीशुदा हूं। मेरी 3 साल पहले शादी हो चुकी है। 2 साल का बच्चा भी है। ये बात सुनते ही मैं हैरान रह गई। जुल्फकार की शादी की बात जानकर मैं गुस्से में आ गई और भाइयों से पीटने को कहा। इसके बाद हम, हमारे दोनों भाई और उसके एक साले ने जुल्फकार की बेहरमी से पिटाई की। लाठी-डंडे से सिर पर हमला किया। इस दौरान उसकी मौत हो गई। हत्या को दुर्घटना दिखाने के लिए शव को घर से करीब 2KM दूर सड़क पर ले गए। इसके बाद भाइयों ने गाड़ी से जुल्फिकार की बॉडी को पांच बार रौंदा, फिर शव को सड़क किनारे फेंक कर मौके से निकल भागे। 8 महीने पहले दोनों की हुई थी पहली मुलाकात हत्याकांड का खुलासा करते हुए SP सागर कुमार ने बताया, जुल्फकार और खुशबू 8 महीने पहले मई 2025 में एक पार्टी में मिले थे। इस दौरान दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। 2 महीने बाद जुलाई 2025 में एक बार फिर किसी रिश्तेदार की शादी में मिले, जहां दोनों ने एक-दूसरे से अपना नंबर एक्सचेंज किया। करीब 6 महीने से दोनों के बीच अफेयर चल रहा था। दोनों अक्सर छिप-छिपकर मिला करते थे। जुल्फकार 15-15 दिनों पर खुशबू से मिलने के लिए अररिया से किशनगंज आता था। मोटरसाइकिल सही सलामत, जिसपर पुलिस को हुआ शक घटनास्थल से मृतक की मोटरसाइकिल बरामद की गई, लेकिन उस पर किसी प्रकार की खरोंच नहीं थी। इससे पुलिस को संदेह हुआ। मृतक की पत्नी हसने आरा ने टेढ़ागाछ थाने में लिखित शिकायत देकर अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया। इसके आधार पर टेढ़ागाछ थाना कांड संख्या 234/25 दर्ज कर जांच शुरू की। सुबह 4 बजे के करीब आरोपी मृतक को बीच सड़क पर छोड़कर फरार हो गए थे। घटना किशनगंज के टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र की है। मामला 20 दिसंबर 2025 का है। आरोपियों की पहचान कर ली गई है। पुलिस ने घटना के 18 घंटे के अंदर 21 दिसंबर को 4 आरोपियों को अरेस्ट कर मामले का खुलासा कर दिया है। 3 साल पहले मृतक की हुई थी शादी मृतक की पहचान अररिया के सिकटी थाना क्षेत्र अंतर्गत पडरिया गांव निवासी जुल्फकार(25) के रूप में हुई है। जुल्फकार पहले से शादीशुदा था। उसकी 3 साल पहले अररिया में शादी हुई थी। वहीं, 6 महीने से उसका आरोपी की बहन से अवैध संबंध चल रहा था। आरोपियों की पहचान मो.आदम(लड़की का भाई), सहजाद आलम, खुशबु बेगम और मो.अंजार आलम के रूप में हुई है। सभी आरोपी दहीभात गांव, थाना टेढ़ागाछ के रहने वाले हैं। चारों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। घटनास्थल की देखें तस्वीरें... अब सिलसिलेवार तरीके से पढ़िए पूरा घटनाक्रम... घर से 2KM दूर फेंका शव SP सागर कुमार ने बताया, हत्या करने के बाद आरोपियों ने जुल्फकार के शरीर पर करीब 5 बार कार चढ़ाकर एक्सीडेंट दिखाने की साजिश रची। शव को घर से 2 किलोमीटर दूर फेंक कर वहां से निकल गए। इस घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी युवक एक रिश्तेदार की शादी में चले गए। वहां से लौटने के दौरान तीनों युवकों और घर से खुशबू को अरेस्ट किया गया। सड़क किनारे घायल मिलने से शुरू हुई कहानी पुलिस के अनुसार, 20 दिसंबर की सुबह 4 बजे टेढ़ागाछ थाना को सूचना मिली कि ग्राम फुलवाड़ी, राजवान के पास सड़क किनारे एक व्यक्ति मृत अवस्था में है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की गश्ती दल मौके पर पहुंची और युवक को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसपी के निर्देश पर बनी विशेष जांच टीम मामले की जांच के लिए SDPO-1 गौतम कुमार के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम गठित की गई। टीम में DIU किशनगंज को भी शामिल किया गया। तकनीकी साक्ष्य, कॉल डिटेल, सूचना संकलन और अन्य सबूतों के आधार पर पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया। पूछताछ में सामने आई पूरी साजिश पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि मृतक जुल्फकार का उनकी बहन खुशबु बेगम(19) के साथ अवैध संबंध था। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल कार, जैक, मृतक की मोटरसाइकिल और चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 5:00 am

भाटापारा के गणेश सिंह बने आदिवासी कांग्रेस के संयोजक और ओडिशा प्रभारी

भाटापारा | अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष् मलिक्काजुर्न खरगे, लोक सभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया की अनुशंसा पर राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल व्दारा अभा राष्ट्रीय आदिवासी कांग्रेस के संयोजक पद पर ओडिशा प्रदेश के प्रभारी के रूप में गणेश सिंह ध्रुव की नियुक्ति किया गया है। छत्तीसगढ के भाटापारा से कांग्रेस पाटी के कार्यकर्ता को केन्द्रीय नेतृत्व व्दारा विश्वास करते हुए यह नियुक्ति की गई है।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 4:45 am

खेल स्पर्धा सामाजिक एकता और सद्भावना को बढ़ाते हैं: शिवरतन

भास्कर न्यूज | भाटापारा जिंदगी और क्रिकेट मैच दोनों में कम से कम एक बात सामान्य होती है। यह दोनों ही रोमांच से भरपूर रहते हैं। बाजी कभी भी पलट सकती है। बस हमको नई ऊर्जा के साथ लगातार संघर्ष करते रहना है। उक्त बातें भाजपा नेता छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा ने शनिवार को नगर के रावणभाटा मैदान में चल रहे रात्रिकालीन क्रिकेट के समापन समारोह में कही। क्रिकेट के समापन समारोह को संबोधित करते हुए शिवरतन शर्मा ने आगे कहा कि खेल सामाजिक एकता और सद्भावना को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते ही हैं बेहतर स्वास्थ्य के लिए भी यह जीवन की आवश्यकता है। खेल अनुशासन सीखता है और अनुशासित व्यक्ति को जिंदगी में हार, दुख, परेशानियां नहीं डरा सकती वो हर स्थिति का डट कर मुकाबला करने के लिए तैयार रहता है। शिवरतन शर्मा ने विनर टीम को ट्राफी एवं प्राइज राशि एवं उप विजेता को आगे और अच्छा प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं दीं।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 4:45 am

शत्रुघ्न प्रसाद वर्मा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

भास्कर न्यूज | तिल्दा-नेवरा ग्राम मोहगांव में लोकतंत्र सेनानी शत्रुघ्न प्रसाद वर्मा (73) के अंतिम संस्कार में मंत्री टंकराम वर्मा शामिल हुए। उन्होंने स्वर्गीय शत्रुघ्न प्रसाद वर्मा के पार्थिव शरीर को कंधा देकर अंतिम विदाई दी। मंत्री वर्मा ने ईश्वर से परिजनों को दुख इस घड़ी में संबल प्रदान करने की प्रार्थना की। लोकतंत्र सेनानी शत्रुघ्न प्रसाद वर्मा निवासी ग्राम मोहगांव तिल्दा-नेवरा का 20 दिसंबर रात्रि को निधन हो गया था। रविवार सुबह मोहगांव में राजकीय सम्मान के साथ स्व. शत्रुघ्न प्रसाद वर्मा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। पूर्व भाजपा जिला महामंत्री अनिल अग्रवाल ने कहा कि सेनानी शत्रुघ्न प्रसाद वर्मा के कार्य और विचार हम सबों को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरणा देता रहेंगे। लोकतंत्र सेनानी संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने एवं प्रहरी संघ प्रदेश महामंत्री नरेंद्र शर्मा ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 4:45 am

वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

भास्कर न्यूज | सिमगा भूषण पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों एवं विघायल प्रबंधन टीम द्वारा मां सरस्वती के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जहां नर्सरी से लेकर सीनियर कक्षाओं के छात्र छात्राओं ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। जिसमें नन्हें नन्हें बच्चों ने अपनी अनुपम प्रस्तुति से बताया कि मोबाइल हमारे जीवन में हर क्षण क्या महत्व रखता है। इस अवसर पर विद्याल के प्राचार्य ने मेधावी छात्र छात्राओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष अरूण ताम्रकार ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि वार्षिक उत्सव छात्र छात्राओं के प्रतिभा निखारने का माध्यम है। कार्यक्रम को चिन्मय दावड़े, शैली भाटिया, विनय गुप्ता, शशिभूषण गुप्ता, भूषण गुप्ता आदि ने संबोधित किया। प्राचार्य सौरभ दुबे और संचालक अशोक साहू का सम्मान किया गया।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 4:44 am

पप्प्ू यादव ने पूछा- क्या सरकार ने गंगा किनारे कटाव स्थलों की पहचान की है, इसे रोकने को कोई ठोस कार्ययोजना बनाई गई

भास्कर न्यूज| पूर्णिया पुलिस लाइन में महिलाओं के लिए 20 सीटेड शौचालय के निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा तीन नम्बर ईंट का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिसको लेकर पुलिस लाइन में रहने वाले कुछ सिपाहियों ने इसकी मौखिक सूचना वरीय पुलिस अधिकारी को दी है। सिपाहियों का कहना है कि तीन नम्बर ईंट के इस्तेमाल से फर्श कमजोर होगा और जल्द टूटने लगेगा। पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत ने कहा कि उन्हें भी तीन नम्बर ईंट के प्रयोग की सूचना मिली है। शौचालय निर्माण करवा रहे ठेकदार को गुणवत्तापूर्ण निर्माण का निर्देश दिया गया था। निर्देश के बाद भी निम्न गुणवत्ता का ईंट लगाने की सूचना मिल रही है। इसकी जांच करवाकर ठेकेदार पर कार्रवाई की जाएगी। ठेकेदार संतोष कुमार से जब शौचालय के फर्श में तीन नम्बर ईंट लगाने की बात पूछी गई तो उसने कहा कि यह मीठा ईंट है। जिसे हमलोग दहिया ईंट भी कहते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस भवन निर्माण विभाग से बने 150 महिला सिपाही बैरक, 50 की क्षमता वाले 5 अदद रसोई सह डायनिंग हॉल एवं 20 सीटेड शौचालय भवन का निर्माण कार्य वर्ष 2018 का ही है। शौचालय निर्माण के लिए जमीन ही समय पर उपलब्ध नहीं करवाया गया। जिस कारण निर्माण कार्य में विलम्ब हुआ। उन्होंने बताया कि एक माह के अंदर शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा। इसमें 20 शौचालय एवं 20 स्नानागार है। वहीं 20 चेजिंग रूम भी है। पुलिस लाइन में रहने वाले कुछ सिपाही ने बताया कि शौचालय निर्माण में तीन नम्बर ईंट लगाने के बाद बहुत जल्द फर्श व जहां-जहां तीन नम्बर ईंट लगाया जा रहा है । वरीय अधिकारी को इसकी जांच कर एक नम्बर ईंट लगवाना चाहिए। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 150 महिला सिपाही बैरक, 50 की क्षमता वाले 5 अदद रसोई सह डायनिंग हॉल का उद््घाटन 30 जुलाई 2020 को ही किया था। भास्कर न्यूज| पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने लोकसभा के माध्यम से बिहार और विशेषकर पूर्णिया-सीमांचल क्षेत्र से जुड़े जनहित के मुद्दों को राष्ट्रीय पटल पर उठाया है। उन्होंने जल शक्ति मंत्रालय (जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण विभाग) तथा जनजातीय कार्य मंत्रालय को पत्र लिखकर गंगा नदी के कटाव और आदिवासी शिक्षा से जुड़े कई महत्वपूर्ण सवाल पूछे हैं। उन्होंने बताया कि इन सवालों के जवाब में केंद्र सरकार की प्रतिक्रिया के साथ राज्य सरकार की उदासीनता सामने आई है। सांसद ने जल शक्ति मंत्री से पूछा-क्या सरकार को जानकारी है कि बिहार में कुरसेला से मनिहारी तक गंगा नदी के किनारे बसे कई गांव हालिया बाढ़ और कटाव के कारण बह गए हैं। क्या सरकार ने गंगा किनारे कटाव स्थलों की पहचान की है और आगे कटाव रोकने के लिए कोई ठोस कार्ययोजना बनाई गई। जवाब में सरकार ने बताया कि XIवीं और XIIवीं पंचवर्षीय योजनाओं के दौरान बाढ़ नियंत्रण, कटाव-रोधी और जल निकासी विकास के लिए बाढ़ प्रबंधन कार्यक्रम (FMP) लागू किया गया था,जिसे बाद में बाढ़ प्रबंधन एवं सीमा क्षेत्र कार्यक्रम(FMBAP) के अंतर्गत जारी रखा गया। इस योजना के तहत कुल 48 बाढ़ प्रबंधन परियोजनाएं शामिल की गई हैं,जिनकी अनुमानित लागत 1866.50 करोड़ है। इसमें से 924.40 करोड़ की केंद्रीय सहायता बिहार सरकार को जारी की जा चुकी है। अहम बात यह कि कुरसेला से मनिहारी तक गंगा कटाव नियंत्रण के लिए बिहार सरकार की ओर से कोई प्रस्ताव केंद्र को प्राप्त नहीं हुआ है। सांसद ने राज्य सरकार की उदासीनता पर कहा कि जब गांव के गांव गंगा में समा रहे हैं, तब सरकार का प्रस्ताव न भेजना बेहद दुखद है। भागलपुर जिले में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय स्थापित करने के प्रस्ताव पर भी सांसद ने चर्चा की सांसद पप्पू यादव ने जनजातीय कार्य मंत्रालय से बिहार, खासकर पूर्णिया और आसपास के जिलों में आदिवासी शिक्षा को लेकर सवाल पूछे। पूछा- क्या भागलपुर जिले में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (EMRS) स्थापित करने का कोई प्रस्ताव है और यदि है तो उसकी वर्तमान स्थिति क्या है। यह भी सवाल उठाया कि यदि ऐसा कोई विद्यालय प्रस्तावित नहीं है तो अनुसूचित जनजाति बहुल क्षेत्रों के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण आवासीय शिक्षा देने के लिए सरकार की वैकल्पिक योजना क्या है। उन्होंने मुद्दा उठाया कि पूर्णिया, बांका,जमुई, मुंगेर और कैमूर जैसे जिलों में अनुसूचित जनजाति की बड़ी आबादी होने के बावजूद अब तक वहां एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय स्थापित नहीं किए गए हैं। पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया और सीमांचल आज दोहरी मार झेल रहे हैं। एक ओर गंगा और कोसी जैसी नदियों का कटाव और बाढ़ है तो दूसरी ओर शिक्षा और विकास के अवसरों की भारी कमी भी है। उन्होंने साफ कहा कि केंद्र सरकार योजनाओं का दावा करती है, लेकिन राज्य सरकार की निष्क्रियता के कारण उनका लाभ जमीन तक नहीं पहुंच पा रहा है। सांसद ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर गंगा कटाव और आदिवासी शिक्षा जैसे मुद्दों पर शीघ्र ठोस कदम नहीं उठाए गए तो वे इसे केवल संसद तक सीमित नहीं रखेंगे, बल्कि सड़क से सदन तक संघर्ष करेंगे।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 4:35 am

8 सदस्यीय टीम ने शैक्षणिक गतिविधियों का निरीक्षण किया

बीकोठी | मां दुर्गा सरस्वती शिशु मंदिर वासुदेवपुर में शनिवार को लोक शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव रामलाल सिंह के नेतृत्व में विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधि एवं कार्यालय का निरीक्षण किया गया। आठ सदस्यीय टीम के द्वारा क्लासरूप की व्यवस्था, अनुशासन, स्वच्छता, अध्यापन की शैली, डायरी, कॉपी, वेश, बस्ता, पुस्तकालय एवं कार्यालय का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के उपरांत सभी आचार्यों की बैठक ली गई जिसमें भैया-बहनों के सर्वांगीण विकास हेतु शैक्षिक मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश दिए गए। इस मौके पर प्रधानाचार्य संजय कुमार, विभाग निरीक्षक गणेश प्रसाद, अवधेश जायसवाल, विंदेश्वरी महतो आदि उपस्थित थे ।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 4:35 am

केन्द्रीय विद्यालय में वार्षिक खेलकूद उत्सव का आयोजन, विजेता प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

भास्कर न्यूज| पूर्णिया ज्यादा देर तक खड़ा रहने से वेरिकोज बीमारी की शिकायत होने की संभावना रहती है। अब वेरिकोज वेन यानी पैर में नस की गांठ पड़ना और नीला पड़ने वाली बीमारी का ऑपरेशन कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए नये विधि लेजर से ही इसका इलाज होगा। इसके लिए लाइन बाजार स्थित डॉ.देवी राम के क्लीनिक में सिल्लीगुड़ी के डॉ.मितेश कुमार के द्वारा रविवार को मुफ्त जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य वेरिकोज वेन से पीड़ित लोगों को मुफ्त परामर्श और जांच की सुविधा प्रदान करना हैं,ताकि वे उचित इलाज प्राप्त कर सकें। इसमें मरीजों को जांच व परामर्श के अलावा मुफ्त में अल्ट्रासाउंड भी किया गया। डॉ.मितेश कुमार ने बताया कि वेरीकोज किसी किसी को जन्म के समय से भी होता है तो किसी को चोट लगने की वजह से भी हो सकता है। कई गर्भवती को गर्भावस्था के समय भी समस्या आती है। खासतौर पर ट्रैफिक पुलिस या सेल्समैन को इस तरह की समस्या ज्यादा होती है। डॉ.देवी राम ने कहा कि मेरिकोज वेन के लिए उनके क्लीनिक में मुफ्त जांच शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में जांच कराने के बाद सभी तरह की जांच बिल्कुल मुफ्त में होगी।डॉ.मितेश ने बताया कि वैसे मरीजों को काम के दौरान प्रयास करना चाहिए कि बीच-बीच में समय निकालकर दो-तीन घंटे बैठ जाएं,हमेशा खड़ा न रहे। इससे उन्हें राहत मिल सकता है। उन्होंने बताया कि पहले इसका इलाज ऑपरेशन से किया जाता था। जिसमें मरीज को काम छोड़कर रेस्ट लेना पड़ता था और पैरों में ऑपरेशन का दाग भी दिखता था। किंतु अब इन सभी समस्याओं से निजात मिल गई है। अब वेरिकोज वेन का इलाज लेजर के द्वारा किया जाता है। जिसमें मरीज को किसी प्रकार का पैर में दाग नहीं दिखता है और बिना ऑपरेशन का लेजर के द्वारा उसे समाप्त कर दिया जाता है। यह प्रक्रिया दो-तीन घंटे की होती है। डॉ. मितेश ने बताया कि कैम्प में जिस मरीजों की जांच चल रही है। उसे लेजर के द्वारा इलाज कर समस्या से निजात दिलाई जाएगी। यहां आए मरीजों की मुफ्त में जांच हो रही है। डॉ.मितेश ने बताया कि वेरीकोज वेन का इलाज लेजर के अलावा लंग्स,पेनक्रियाज किडनी में अर्लीएज के ट्यूमर का भी इलाज भु-लेजर से किया जाता है। थाइराइड के दौरान गाल में गांठ पड़ जाने के बाद ऑपरेशन के माध्यम से इसे निकाला जाता था,जो अब लेजर के माध्यम से भी हटाया जाता। जेनरल ऑपरेशन में मरीज को परेशानी होती है और नाक गला में ऑपरेशन का दाग दिखाता है। भास्कर न्यूज|पूर्णिया एयरफोर्स स्टेशन स्थित केन्द्रीय विद्यालय में वार्षिक खेलकूद उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन स्टेशन कमांडर सह विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष विंग कमांडर जेरी मैथ्यूज ने किया। इस अवसर पर स्कूल की छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि स्टेशन कमांडर विंग कमांडर जेरी मैथ्यूज ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास में सहायक होते हैं, बल्कि इससे मानसिक , सांवेगिक विकास के साथ साथ अनुशासन, आत्मविश्वास एवं टीम भावना का भी बखूबी विकास होता है। उन्होंने विद्यार्थियों को खेल गतिविधियों में नियमित भाग लेने के लिए प्रेरित भी किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मार्च पास्ट एवं पीटी डिस्प्ले के साथ हुआ। इसके बाद विद्यार्थियों के लिए 100 मीटर, 200 मीटर एवं 400 मीटर दौड़, लंबी कूद, रिले रेस, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो एवं टग ऑफ वॉर जैसी विभिन्न खेल प्रतियोगिता आयोजित की गईं। प्रतियोगिता के दौरान प्राथमिक कक्षाओं के लिए बच्चों के लिए आयोजित फन रेस प्रतियोगिता विशेष आकर्षण का केंद्र रही। इस अवसर पर शिक्षकों के लिए भी 50 मीटर दौड़ एवं टग ऑफ वॉर का आयोजन किया गया।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 4:35 am

सर्किट हाउस में लगाया जाएगा नया उपकरण, व्यवस्था होगी दुरुस्त

भास्कर न्यूज| पूर्णिया स्थानीय सर्किट हाउस में नए उपकरण लगाये जाएंगे साथ ही उसकी सुंदरता बढ़ाने के लिए वहां पेड़ों आदि की कटाई-छंटाई कराई जाएगी। साथ ही साथ सर्किट हाउस की विधि व्यवस्था को भी चुस्त-दुरुस्त किया जाएगा। उक्त निर्देश डीएम अंशुल कुमार ने सर्किट हाउस का निरीक्षण के बाद संबंधित अधिकारियों को दिया है। डीएम ने रविवार को जिला अतिथिगृह एवं पूर्णिया कालेज का औचक निरीक्षण किया। वहां उन्होंने पूरे परिसर का मुआयना किया। डीएम ने मौके पर उपस्थित वरीय कोषागार पदाधिकारी सह नजारत उपसमाहर्ता नवल किशोर यादव को जिला अतिथिगृह की विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। उन्होंने सर्किट हाउस में आवासन वाले प्रत्येक व्यक्ति का आंकलन रखने का निर्देश दिया। कहा कि अतिथिगृह में आवासित सरकारी एवं गैर सरकारी व्यक्तियों का पूर्ण विवरण संधारित पंजी में अंकित करें और अतिथि गृह का कार्य नियमानुसार संपन्न कराएं। डीएम ने जिला अतिथि गृह में सभी आवश्यक संसाधनों का भी जायजा लिया। उन्होंने मौजूदा उपस्कर को बेहतर बनाने का निर्देश दिया। डीएम ने सर्किट हाउस कैंपस में लगे पेड़-फूलों का भी अवलोकन किया। उन्होंने जिला अतिथि गृह में हाउस सोर्सिंग के लिए पेड़ों की कटनी एवं छंटनी करने तथा हाऊस सोर्सिंग के लिए अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। डीएम ने सर्किट हाउस का निरीक्षण के बाद पूर्णिया कालेज व यूनिवर्सिटी पहुंचे। विगत विधानसभा आम निर्वाचन के कार्यों के लिए जिला प्रशासन द्वारा पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया के भवन का अधिग्रहण किया गया था। उक्त भवन के अधिग्रहण के उपरांत उसे पुनः स्थापित कर दिया जाना था। लेकिन अभी तक उस दिशा में कार्य नहीं किया गया है। इसी के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित संबंधित कार्यपालक अभियंता को अधिग्रहित भवन को बेहतर ढंग से ससमय तैयार करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में पूर्णिया यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. विवेकानंद सिंह एवं पूर्णिया कॉलेज के प्रिंसिपल तथा वरीय उप समाहर्ता सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी रविशंकर उरांव, वरीय कोषागार पदाधिकारी सह नजारत उपसमाहर्ता नवल किशोर यादव तथा संबंधित अधिकारी मौजूद थे। कॉलेज के भवन को बेहतर ढंग से तैयार करने का निर्देश

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 4:35 am

मनरेगा के स्वरूप को बदलकर सरकार ने कानून को कमजोर कर गरीबों के हित पर किया हमला

भास्कर न्यूज| पूर्णिया महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) से महात्मा गांधी का नाम हटाने व जनविरोधी नीतियों के विरोध में रविवार को कांग्रेस ने शांतिपूर्ण पैदल जनआक्रोश मार्च निकाला। मार्च गोकुल कृष्ण आश्रम स्थित जिला कार्यालय से निकल कर शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची। मार्च के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने सरकार के फैसले का विरोध जताया। मार्च का नेतृत्व कर रहे पार्टी जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश एवं बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पत्र के आलोक में शांतिपूर्ण पैदल जन आक्रोश मार्च निकाला गया है। पार्टी जिलाध्यक्ष ने कहा कि मनरेगा एक क्रांतिकारी कदम था जिसका फायदा करोड़ों ग्रामीण व गरीब परिवारों को मिलता था। लेकिन मोदी सरकार ने ना सिर्फ महात्मा गांधी का नाम हटाया, बल्कि मनरेगा का स्वरूप मनमाने ढंग से बदल दिया। सरकार इस कानून को कमजोर करके देश के करोड़ों किसान श्रमिक और गरीबों के हित पर हमला किया है। जिसका विरोध किया जाएगा। पहले मनरेगा योजना में केंद्र 90 व राज्य 10 प्रतिशत अंशदान देती थी पहले योजना में केंद्र सरकार 90 प्रतिशत व राज्य सरकार 10 प्रतिशत का अंशदान देती थी। अब योजना में 40% राज्य सरकार व 60% केंद्र सरकार देगी। इसका नाम बदलकर विकसित भारत रोजगार आजीविका रोजगार गारंटी रखा गया है। राज्य के किस इलाके में लागू हो कहां नहीं लागू हो ऊपर से तय किया जाएगा। मार्च के दौरान दीपक कुमार उरांव, अफरोज खान मो.आलम, मुकेश कुमार, मो.मजहरुल बारी, दीनदयाल यादव, सज्जन थे।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 4:35 am

शिक्षा के अधिकार अधिनियम की राशि में विलम्ब पर चर्चा

भास्कर न्यूज|पूर्णिया शहर के झंडा चौक स्थित एक विद्यालय में प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन पूर्णिया के कार्यकारिणी समिति की बैठक डॉ.अजय सिन्हा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत प्राइवेट स्कूलों में मिलने वाली राशि में हो रही विलम्ब सहित संगठन को मजबूत करने एवं प्राईवेट स्कूलों को ई-संबंधन के नवीकरण में हो रही परेशानी पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक की मेजबानी डीपीएसपी स्कूल के निदेशक ई. हिमांशु कुमार भगत ने किया। संचालन जिला सचिव राजेश कुमार झा ने किया। बैठक में ई संबंधन के नवीकरण पर पोर्टल के सर्वर में आ रही समस्या पर शिक्षा विभाग के अधिकारी से मिलकर निराकरण करने की बात कही गई। सरकार द्वारा मिलने वाली राशि के विलम्ब होने से स्कूलों के संचालन में परेशानी होने लगी है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिला कार्यकारिणी समिति की रूपरेखा अगले 1 से 2 महीने में बढ़ाई जाएगी। संगठन के दायित्व पर रहने वाले सदस्य अपनी उपस्थित बैठक में दर्ज नहीं करा पाते हैं। बैठक में स्कूल वाहन पर फाइन को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक में केके मसीह, मुनचुन साह, ज्वाला प्रसाद , करण अर्जुन, मुकेश प्रसाद, हिमांशु भगत, मनोज सिंह व अन्य थे।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 4:35 am

देवी सिंह के विहिप उत्तर बिहार प्रांत संगठन मंत्री बनने से संगठन को मिलेगी मजबूती

भास्कर न्यूज| पूर्णिया विहिप नगर इकाई की बैठक रविवार को पूर्णिया सिटी रोड स्थित महामाया मंदिर प्रांगण में नगर मंत्री विनित भदोरिया के नेतृत्व में हुई। विहिप जिला उपाध्यक्ष मृत्युंजय महान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में देवी सिंह के विहिप उत्तर बिहार प्रांत संगठन मंत्री बनने पर बधाई दी गई। कहा गया कि उनके संगठन मंत्री बनने से संगठन को काफी मजबूती मिलेगी। मृत्युंजय महान ने कहा कि 17,18 व 19 दिसंबर को विश्व हिन्दू परिषद प्रन्यासी मंडल की बैठक जम्बूद्वीप परिसर हस्तिनापुर में आयोजित की गई थी। इसमें उत्तर बिहार प्रांत संगठन मंत्री नागेन्द्र समर्थ को उत्तर बिहार प्रांत से हटाकर देवी सिंह को विहिप उत्तर बिहार प्रांत संगठन मंत्री का दायित्व सौंपा गया है। देवी सिंह इससे पहले झारखंड प्रांत के संगठन मंत्री थे। उनके कार्यकाल में संगठन ने ऊंचाईयों को प्राप्त किया। आशा है नये व ओजस्वी प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह के कुशल मार्गदर्शन में उत्तर बिहार प्रांत के सभी जिलों में विहिप संगठन का कार्य विस्तार होगा। अब ऊर्जावान समर्पित कार्यकर्ता को प्रोत्साहित किया जाएगा।नगर मंत्री विनित भदोरिया ने कहा कि अब संगठन के आड़ में मनमानी, भ्रष्ट आचरण,राजनीति व संगठन विरोधी कार्य करने वाले की नहीं चलेगी। ऐसे गलत आचरण करने वाले अधिकारी अपनी कार्यशैली में बदलाव लावें वरना उन्हें इसका खामियाजा भुगतना होगा। नगर मासिक बैठक में जिला उपाध्यक्ष मृत्युंजय महान, जिला समरसता प्रमुख रंजन कुणाल,जिला धर्मप्रसार प्रमुख ब्रजभूषण सिंह, नगर संयोजक ब्रजेश कुमार,वरिष्ठ कार्यकर्ता निलाभ रंजन झा,पूर्व प्रखंड संयोजक पी.के पल्लव,पुरनदाहा बजरंगदल संयोजक अमित मिश्रा समेत अन्य मौजूद थे।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 4:35 am

33 अपराधिक रिकार्ड वाले की कराई गुंडा परेड

केनगर | पुलिस कप्तान के निर्देश पर रविवार को केनगर थाना में अपराधिक रिकार्ड वाले 33 से अधिक का गुंडा परेड कराया गया। थाने के गुंडा पंजी में दर्ज अपराधियों को बुला बुला कर पुलिस ने परेड कराया और किसी भी आपराधिक गतिविधि में संलिप्त नहीं रहने की सख्त हिदायत दी। उक्त जानकारी थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने दी।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 4:35 am

आरोपियों का कराई गई गुंडा परेड

पूर्णिया | जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत के आदेश पर जिले के सभी थाना में रविवार को गुंडा परेड कराया गया। गंभीर आरोप में संलिप्त आरोपी तथा गुंडा पंजी में नामजद आरोपितों को बुला कर उनका परेड कराया गया। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय के माध्यम से दी गई है। बताया जा रहा है कि गुंडा परेड के माध्यम से आरोपितों के दिनचर्या और उनके दैनिक गतिविधि के बारे में जानकारी ली गई। जिससे यह पता चल सके कि आरोपित जेल से निकलने के बाद वह फिर से किसी भी प्रकार के आपराधिक गतिविधि में संलिप्त है कि नहीं। यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है और पुलिस सभी अपराधियों के गतिविधियों पर पैनी नजर रख रही है।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 4:35 am

एसएनवीसीसी ने पीसीसी को 89 रनों से हरा फाइनल में किया प्रवेश

भास्कर न्यूज | पूर्णिया पूर्णिया जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में केएनसीए ग्राउंड पर खेले गए जूनियर ग्रूप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में केएसएनवीसीसी की टीम ने सशक्त प्रदर्शन करते हुए पीसीसी को न केवल 89 रनों से पराजित किया बल्कि फाइनल का टिकट भी कटाया। फाइनल में अब सामना केआरएनसीसी से होगा। टॉस जीतकर एसएनवीसीसी के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पूरी टीम 25 ओवर में 160 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से सनी ने 33 रन, प्यारे ने 24रन तथा ऋषभ ने 11 रन बनाए। पीसीसी की ओर से बिपिन 4 विकेट चटकाए, वहीं सागर को 2 मिले। जीतू, विष्णु व आशीष ने 1-1 विकेट से संतोष किया। भास्कर न्यूज| पूर्णिया जिला स्कूल मैदान में खेले गए प्रतियोगिता में हरिओम स्पोर्ट्स अकादमी के कप्तान रौनक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने सभी विकेट खोकर 263 रन बनाए। जिसमें राजा ने 58 गेंदों में 10 चौके व 8 छक्के की मदद से 101 रन, रिकी यादव ने 38 गेंदों में 6 चौके की मदद से 27, मो इंजामूल ने 23 गेंदों में 5 चौके की मदद से 23 रनों का योगदान दिया। जिला स्कूल एनसीसी की ओर से गेंदबाजी करते हुए रोहन ने 6 ओवर में 65 रन देकर 3 विकेट एवं नवीन ने 1 ओवर में 2 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिला स्कूल एनसीसी 25वें ओवर में हीं 6 विकेट खोकर 266 रन बनाकर 4 विकेट से मैच जीत लिया। जिसमें सोनू ने 22 गेंदों में 6 चौके व 1 की मदद से 41 रन, मो मासूम ने 37 गेंदों में 6 चौके व 1 छक्के की मदद से 42, करण ने 39 एवं रोहन ने 28 रनों का योगदान दिया। हरिओम स्पोर्ट्स अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अरब, साकेत एवं निशांत ने 2-2 विकेट प्राप्त किया। धुंध के चलते 45 मिनट विलंब होने से 30-30 ओवर का मुकाबला खेला गया। इसके पूर्व भी दोनों मैच जिला स्कूल की टीम ने ही जीती थी। इस प्रकार जिला स्कूल ने प्रतियोगिता 3-0 से जीती। इस अवसर पर क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा, ब्रजेश भास्कर, मो इरशाद आलम ,एस एस प्रसाद पिंटू, मो अफताब आलम थे। पांच विकेट लेनेवाले ऋषभ बने मैन ऑफ द मैच 161 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीसीसी की टीम डरी सहमी नजर आई। पूरी टीम ने 16वें ओवर में ही मात्र 71 रनों पर ही ढेर हो गई। पीसीसी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए केवल सागर कुमार ही दहाई के आंकड़े को पार कर सके। एसएनवीसीसी की ओर से गेंदबाजी में ऋषभ ने 5 विकेट चटकाए । जिसे मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 4:35 am

शताब्दी वर्ष पर स्वयंसेवकों ने चलाया गृह संपर्क अभियान

भास्कर न्यूज|पूर्णिया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के पावन अवसर पर नगर में व्यापक गृह संपर्क अभियान उत्साहपूर्वक चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत मा काली तरुण व्यवसाय शाखा के स्वयंसेवकों द्वारा अत्यंत सराहनीय कार्य किया जा रहा है। स्वयंसेवक प्रतिदिन मा काली उच्च विद्यालय के प्रांगण में लगने वाले शाखा के बाद सभी स्वयंसेवक सुबह 6:30 बजे से एक घंटे का समय निकालकर निरंतर जनसंपर्क में जुट जाते हैं। इसकी जानकारी देते हुए बनभाग बस्ती प्रमुख संजीत कुमार वर्मा ने बताया कि गृह संपर्क अभियान को व्यवस्थित रूप देने के लिए स्वयंसेवकों को चार टोलियों में विभाजित किया गया है। ये टोली काली प्रसाद टोला, यादव टोला, बजरंगपुरी, शांति नगर, विद्या नगर, कमला नगर, मेहता टोला, पासवान टोला, मिस्त्री टोला और राजेंद्र नगर मोहल्ले में जाकर में घर-घर लोगों से संपर्क किया और पत्रक वितरित किए। साथ ही, संघ के विचारों में रुचि रखने वाले नागरिकों को 10 रुपये मूल्य की विचारपरक पुस्तकें भी उपलब्ध कराई गईं। इस कार्य में शाखा के स्वयंसेवक रवीन्द्र कुमार, संजीव कुमार, सुमन कुमार, मंटू, कशोर, उजागर सिंह, विभूति कुमार, गोपाल कुमार, ओमप्रकाश , राजीव डबलू, कन्हैया एवं ललन ने महती भूमिका निभाई।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 4:35 am

अधिवक्ता योगेन्द्र प्रसाद यादव के निधन से क्षति : अरविन्द

भास्कर न्यूज|पूर्णिया भाजपा किसान मोर्चा (बागवानी प्रकोष्ठ) के प्रदेश संयोजक अरविन्द कुमार उर्फ भोला साह ने वरिष्ठ अधिवक्ता, समाजसेवी योगेन्द्र प्रसाद यादव के निधन पर शोक जताया। उनके निधन की सूचना पर वे पीड़ित परिवार से मिल कर अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि योगेन्द्र प्रसाद यादव के निधन से समाज में सादगीपूर्ण, संस्कारयुक्त एवं शांत व्यक्तित्व का अभाव हो गया है। स्व. योगेन्द्र प्रसाद यादव का जीवन सरलता, शालीनता और पारिवारिक मूल्यों से परिपूर्ण रहा। उनका व्यक्तित्व सदैव स्मृतियों में जीवित रहेगा और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति दें। इस कठिन घड़ी में उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट की।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 4:35 am

प्रावि बरडीहा प्रथम व मिडिल स्कूल खुशहालपुर को मिला दूसरा स्थान

भास्कर न्यूज| बैसा उच्च माध्यमिक विद्यालय रायबेर में निपुण बिहार मिशन के तहत स्कूल कॉम्पलेक्स स्तरीय टीएलएम मेला- 3 का आयोजन किया गया। इस मेले का मुख्य उद्देश्य विद्यालयों में बच्चों की बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान को सुदृढ़ करने के लिए शिक्षकों द्वारा तैयार की गई शिक्षण-अधिगम सामग्री (टीचिंग लर्निंग मैटेरियल) का प्रदर्शन और मूल्यांकन करना था। टीएलएम मेला में प्रखंड के विभिन्न प्राथमिक, मध्य एवं उच्च विद्यालयों के शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिक्षकों द्वारा तैयार किए गए मॉडल, चार्ट, खेल-आधारित सामग्री और गतिविधि आधारित शिक्षण साधनों का प्रदर्शन किया गया, जिससे बच्चों को सरल, रोचक एवं प्रभावी तरीके से पढ़ाने में सहायता मिल सके। मूल्यांकन समिति द्वारा नवाचार, उपयोगिता और शैक्षणिक प्रभाव के आधार पर सामग्री का आकलन किया गया। मूल्यांकन के बाद प्राथमिक विद्यालय बरडीहा को प्रथम, मध्य विद्यालय खुशहालपुर को द्वितीय, मध्य विद्यालय बैसा को तृतीय स्थान तथा मध्य विद्यालय हथूवाभुना को चौथा स्थान प्राप्त हुआ। चयनित विद्यालयों को आगामी बीआरसी स्तरीय टीएलएम मेला के लिए चुना गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उच्च माध्यमिक विद्यालय रायबेर के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो. ममनून ने कहा कि निपुण बिहार मिशन के तहत इस प्रकार के आयोजनों से शिक्षकों में रचनात्मक सोच का विकास होता है तथा बच्चों की सीखने की क्षमता में गुणात्मक सुधार आता है। शिक्षक शम्स तबरेज ने टीएलएम की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गतिविधि आधारित शिक्षण बच्चों को सीखने के प्रति उत्साहित करता है। इस अवसर पर बीआरपी जितेंद्र कुमार शिक्षक शम्स तबरेज, मो. एहतेशाम, मो. महाबुल, रूपा कुमारी, मो. शब्बीर, मो. नूर सरवर, मो. आसिफ, मो. मुख्तार नदीम, उमेश कुमार, सुमित कुमार, मो. फरहान, इमरान दानिश सहित अनेक शिक्षक मौजूद रहे। इस तरह के आयोजन से शिक्षकों में रचनात्मक सोच का विकास होता है

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 4:35 am

जैविक सब्जी की खेती का गुर सीखने के लिए जिले के 30 किसान वाराणसी रवाना

भास्कर न्यूज|पूर्णिया जिले के किसान वाराणसी स्थित भारतीय सब्जी अनुसंधान केंद्र में जैविक सब्जी की खेती का गुर सीखेंगे । आत्मा के तहत अन्तर राज्यीय कृषक प्रशिक्षण सह परिभ्रमण कार्यक्रम के तहत चयनित 30 किसानों को वाराणसी रवाना किया गया है। चयनित किसान भारतीय सब्जी अनुसंधान केंद्र में जैविक सब्जी की खेती, उसके प्रबंधन व विपणन का गुर सीखेंगे। किसानों को वाराणसी रवाना करने के दौरान डीएओ हरिद्वार प्रसाद चौरसिया ने बताया कि आत्मा के द्वारा जिले के किसानों को उन्नत खेती का गुर सिखाने के लिए समय-समय में राज्य के अंदर व राज्य के बाहर भेजा जाता है। इस परिभ्रमण का उद्देश्य किसानों को उन्नत खेती की जानकारी देने के साथ-साथ उनके आय में बढ़ोत्तरी करना है। उन्होंने बताया कि आज के समय में रासायनिक खाद के ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है जो मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। वर्तमान समय में जैविक सब्जी का काफी डिमांड है। बाजार में इन सब्जियों का अधिक मूल्य भी मिलता है। उन्होंने बताया कि उम्मीद है कि प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटने के बाद किसान जैविक सब्जी की खेती के प्रति आकृष्ट होंगे और अन्य किसानों को भी प्रेरित करेंगे। उन्होंने बताया कि चयनित 30 किसानों के साथ टीम लीडर के रूप बनमनखी के सहायक तकनीकी प्रबंधक आनंद एवं और आत्मा कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर दिलीप कुमार से भाग ले रहे हैं।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 4:35 am

डॉ. राजेन्द्र गुप्ता को उपनेता बनाए जाने पर डिप्टी मेयर ने बधाई दी

पूर्णिया | प्रोफेसर डॉ. राजेंद्र प्रसाद गुप्ता को बिहार विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता का दायित्व सौंपे जाने पर सीमांचल सहित पूरे बिहार में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में हर्ष और उत्साह का माहौल है। डिप्टी मेयर सह भाजपा नेत्री पल्लवी गुप्ता ने उन्हें बधाई देते कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद गुप्ता भाजपा के वरिष्ठ, अनुभवी और दूरदर्शी नेता हैं। संगठन को मजबूती देने, जनहित के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाने और कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करने में उनकी भूमिका सदैव सराहनीय रही है। उनकी पुनर्नियुक्ति से पार्टी संगठन को नई ऊर्जा, स्पष्ट दिशा और मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि सीमांचल क्षेत्र में उनकी मजबूत पकड़, व्यापक जनसंपर्क और संगठनात्मक दक्षता सर्वविदित है। पार्टी नेतृत्व का यह निर्णय कार्यकर्ताओं के मनोबल को और अधिक सुदृढ़ करेगा। पल्लवी गुप्ता ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए डॉ. राजेंद्र प्रसाद गुप्ता को पुनर्नियुक्ति पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 4:35 am

प्रदेश अध्यक्ष के मार्गदर्शन से महिला मोर्चा को मिलेगी गति

भास्कर न्यूज| पूर्णिया भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गुंजा बैंगानी ने पटना में पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सरावगी को उनकी नई जिम्मेदारी के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं। वहीं गुंजा बैगानी ने प्रदेश अध्यक्ष के साथ संगठन मजबूती पर भी चर्चा की। गुंजा बैंगानी ने कहा कि संजय सरावगी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश भाजपा और मजबूत होगी तथा महिला मोर्चा के कार्यों को नई गति मिलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरावगी के मार्गदर्शन में पार्टी महिलाओं के सशक्तीकरण और राज्य के विकास के लिए और अधिक प्रभावी कार्य करेगी। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने गुंजा बैंगानी का स्वागत करते हुए कहा कि महिला मोर्चा पार्टी की रीढ़ है और पूर्णिया जैसे क्षेत्रों से आने वाली नेत्रियों का योगदान सराहनीय है। उन्होंने आश्वासन दिया कि संगठन में सभी मोर्चा को मजबूती प्रदान की जाएगी। यह मुलाकात भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में हुई, जहां दोनों नेताओं ने पार्टी की आगामी योजनाओं पर भी चर्चा की।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 4:35 am

योग और ध्यान को अपनाकर स्वस्थ, संतुलित व शांतिपूर्ण जीवन की हो सकती है प्राप्ति : कुलपति

भास्कर न्यूज| पूर्णिया 21 दिसंबर यानी रविवार सुबह विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से एक दिवसीय ध्यान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में आर्ट ऑफ लीविंग से जुड़े लोगों ने विश्व शांति और सौहार्द के लिए ध्यान किया। शिविर में भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह व प्रसिद्ध सर्जन व समाजसेवी डॉ.अनिल कुमार गुप्ता भी शामिल हुए। श्रीनायक होटल के हॉल में आयोजित ध्यान शिविर में आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक आकाश कुमार ने आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर की आवाज में ध्यान कराया। भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि ध्यान न केवल दैनिक जीवन में होने वाले तनाव को कम करता है बल्कि यह लोगों को मानसिक शांति भी प्रदान करता है। अभी लोग तनाव की वजह से अवसाद के शिकार हो रहे हैं। ऐसे में ध्यान ही एकमात्र ऐसी साधना है जिसके द्वारा लोग मानसिक रूप से स्वस्थ्य महसूस कर सकते हैं। डॉ.अनिल कुमार गुप्ता ने लोगों से 21 दिसंबर की रात 8:30 बजे यूट्यूब पर गुरुदेव श्रीश्री रविशंकर के साथ ध्यान करने की अपील की। कहा-गुरुदेव के प्रयासों की वजह से ही यूएन ने 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस घोषित किया है। भारतीय संस्कृति के योग और ध्यान की परंपरा को आज समूचा विश्व समझ रहा है। इसी का नतीजा है कि 21 को विश्य योग दिवस और 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस मनाया जा रहा है। डॉ.अनिल ने कहा कि ध्यान के माध्यम से लोगों की अनिद्रा की समस्या दूर हो सकती है और तनाव भी कम होता है। उन्होंने लोगों से नियमित ध्यान करने की अपील की। मौके पर शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे। पूर्णिया | दैनिक जीवन में योग और ध्यान को अपनाकर एक स्वस्थ, संतुलित और शांतिपूर्ण जीवन प्राप्त किया जा सकता है। ये बातें रविवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विवेकानन्द सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना तथा द आर्ट ऑफ लिविंग के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में आयोजित विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर अपने अध्यक्षीय भाषण में कही। उन्होंने मानसिक स्पष्टता के लिए ध्यान की आवश्यकता पर बल दिया। एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अंकिता विश्वकर्मा ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस के रूप में घोषित किया है। वहीं, पूर्णिया कॉलेज की प्रधानाचार्या प्रो. सावित्री सिंह ने कहा कि योग मात्र शारीरिक क्रिया नहीं, बल्कि हमारे मानसिक और आध्यात्मिक विकास का आधार है। इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक डॉ. उदय नारायण सिंह, सीसीडीसी सह मीडिया प्रभारी प्रो. संतोष कुमार सिंह, डॉ. कुलभूषण मौर्य और डॉ. माया कीर्ति उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 4:35 am

ठंड से हार्ट और ब्रेन स्ट्रोक के मरीज बढ़े पहले पांच अब प्रतिदिन पहुंच रहे 40

नागेश्वर कर्ण| पूर्णिया सर्दी का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में खासकर बूढ़े-बुजुर्ग को विशेष ध्यान रखना होगा। तीन-चार दिनों से तापमान में गिरावट आई है। अभी 24 से 48 घंटे तक मौसम के ऐसे ही रहने की संभावना है। ठंड के कारण हार्ट और ब्रेनस्ट्रोक के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। जीएमसीएच में सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक रोज 30-40 ऐसे मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। इससे पहले अमूमन 5 मरीज आते थे। अभी अस्पताल पहुंच रहे ऐसे मरीजों में कईयों की स्थिति काफी गंभीर रहती है। वहीं, कई लोगों की इलाज के दौरान मौत भी हो जाती है। ऐसे में हेल्थ एक्सपर्ट खासकर 50 से अधिक उम्र के लोगों को ठंड से बचने की सलाह दी है। एक्सपर्ट बताते हैं कि हाई ब्लडप्रेशर, शुगर और हार्ट के मरीजों को विशेष सावधान रहने की जरूरत है। न्यूरो सर्जन डॉ. राजा राधिका रमण ने बताया कि तापमान में अचानक गिरावट न केवल ब्लड प्रेशर को प्रभावित करती है, बल्कि रक्त वाहिकाओं के सिकुड़ने से मस्तिष्क में खून की आपूर्ति भी बाधित हो सकती है। यही वजह है कि ठंड बढ़ने के साथ स्ट्रोक की संभावना अधिक रहती है। विशेषकर उन लोगों में इसकी संभावना अधिक रहती है जो पहले से हाई ब्लड प्रेशर, मधुमेह या हृदय रोग से ग्रस्त हैं। वहीं,कमजोर इम्युनिटी वाले मरीजों को भी सावधान रहने की जरूरत है।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 4:35 am

दिन में धूप निकलने से तापमान 2 डिग्री बढ़ा, कनकनी से राहत नहीं

अधिकतम तापमान 19.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 13.3 डिग्री दर्ज भास्कर न्यूज|पूर्णिया आखिरकार दो दिनों के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिला। दोपहर के बाद आसमान से कुहासे की चादर छंटने से रविवार की दोपहर लोगों को धूप का दीदार हुआ। जिस कारण से अधिकतम तापमान में 2 डिग्री का इजाफा देखने को मिला। हालांकि दिन में चली पछिया हवा के कारण से लोगों को ठंड व कनकनी से राहत नहीं मिली। मौसम विभाग से अगले 48 घंटे तक कमोबेश मौसम के इसी तरह से बने रहने की संभावना जताई है। इस दौरान सुबह और शाम के समय में मध्यम स्तर का कुहासा देखने को मिल सकता है। आसमान साफ रहने के कारण से न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना बनी हुई है।वहीं मंगलवार को एक बार फिर से घना कुहासा देखने को मिल सकता है। पूर्णिया मौसम केंद्र के वैज्ञानिक सहायक राकेश कुमार ने बताया कि अभी पश्चिमी विक्षोभ का असर बना हुआ है। रविवार को दिन के समय में कुहासे छंटने के कारण से लोगों को धूप का दीदार हुआ। जिस कारण से तापमान में दो डिग्री का इजाफा हुआ। उन्होंने बताया कि गुरूवार को पश्चिमी विक्षोभ के कारण से अधिकतम तापमान में 11 डिग्री की गिरावट हो गई थी। वहीं शनिवार को भी तापमान में कोई ख़ास बदलाव नहीं हुआ था। लेकिन रविवार को इसमें इजाफा हुआ है।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 4:35 am

मखाना हार्वेस्टिंग मशीन का परीक्षण एक बार में 90 प्रतिशत बीज निकालेगा

भास्कर न्यूज| रानीपतरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बियारपुर पंचायत वार्ड 2 डलिया हुसैनाबाद में रविवार को पुआल के ढेर व चारा घर में आग लग गई। आग की लपटों को देखकर आसपास के लोग घटनास्थल पर दौड़कर आ गए और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। अगलगी में मो. तनवीर, हसनैन, सूफियाना खातून, मो. खालिद, उस्मान एवं खुर्शीद के पुआल जले हैं। ग्रामीणों ने बताया कि दरवाजे पर घूरा लगा हुआ था जिसकी चिंगारी से ये आग लगी होगी। घटना की सूचना अग्निशामक दस्ता एवं मुफस्सिल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे अग्निशमन दस्ता एवं मुफस्सिल पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। भास्कर न्यूज|पूर्णिया मखाना की खेती करने वाले किसानों को मखाना हार्वेस्टिंग (बुहराई) करने में अब परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। मखाना हार्वेस्टिंग के लिए भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय ने नई मशीन विकसित किया है। इस मशीन के विकसित होने से अब कम समय, कम लागत एवं कम श्रमिक की जरूरत होगी। पारंपरिक विधि की तुलना में एक बार में ही अधिक से अधिक बीज निकाला जा सकता है, जबकि पारंपरिक विधि से दो से तीन बार में बीज निकालना पड़ता है। इसे एक जगह से दूसरे जगह आसानी से ले जाया जा सकता है। इसका वजन लगभग 95 किलोग्राम है। यह फील्ड सिस्टम खेती के लिए उपयुक्त साबित होगा। बहु प्रतीक्षित इस मशीन का प्रदर्शन जल्द ही बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर द्वारा किया जायेगा, ताकि मखाना उत्पादक इससे लाभान्वित हो सके। उक्त बातें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डीके महतो ने कही। वीसी डॉ.डीआर सिंह के निर्देशन में मशीन को वैज्ञानिकों ने विकसित किया। कृषि कॉलेज में हार्वेस्टिंग मशीन के परीक्षण के दौरान प्राचार्य व वैज्ञानिक। भोला पासवान शास्त्री कृषि कॉलेज ने विकसित की मशीन पूर्णिया |गढ़बनैली में एक किशोर ने नये मोबाइल खरीदने के लिए अपने माता पिता से जिद्द करने लगा। जब पिता ने डांट फटकार लगाई तो किशोर ने चूहे मारने की दवा खाकर जान देने की कोशिश की। जब यह बात परिवार वालों को पता चला तो आनन फानन में किशोर को जीएमसीएच पहुंचाया। इलाज होने के बाद किशोर की जान बच गई। जीएमसीएच के डॉक्टर ने बताया कि इलाज के बाद किशोर की जान बच गई है और वह अब खतरे से बाहर है। किशोर के पिता ने बताया कि वह टोटो चला कर परिवार चलाता है। उनका बेटा गांव के ही स्कूल में पढ़ता है। अपने दोस्तों के हाथ में मोबाइल देख कर वह भी काफी दिनों से मोबाइल के लिए जिद कर रहा था। पूर्णिया | शहर में बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर निगम के द्वारा पिछले तीन दिनों से शहर के 26 चौक-चौराहों पर आम लोगों के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है। नगर निगम के द्वारा तीन वाहनों के जरिये चयनित स्थानों पर 25-25 किलो लकड़ी गिराकर अलाव लगवाने का काम किया जा रहा है। नगर निगम के नाजिर दीपक मंडल ने बताया कि 20 दिसम्बर को शहर के 26 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई। वहीं,रविवार को 6 स्थानों पर अलाव नहीं लगाया जा सका। शहर के बस स्टैंड, वृद्धा आश्रम मरंगा, गिरजा चौक, मधुबनी हनुमान मंदिर चौक, कोर्ट स्टेशन, सदर अस्पताल, सदर थाना चौक, चिमनी बाजार हाट चौक, कटिहार मोड़, कटिहार मोड़ रैन बसेरा, पूर्णिया जंक्शन सिटी, सनौली चौक गुलाबबाग, मार्केटिंग यार्ड, जीरो माइल चौक, बेलौरी चौक व अन्य स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। जिससे राहत है।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 4:34 am

शराब के साथ कार जब्त, महिला पकड़ी गई

रानीपतरा | मुफस्सिल पुलिस ने रविवार की सुबह बेलौरी वार्ड 44 स्थित एक घर से 18 लीटर के विदेशी शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं लालबाड़ी में सड़क के किनारे खड़ी डब्ल्यू बी -06बी 9327 सेंटो कार से 750 एमएल का 12 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई, शराब सहित कार को जब्त कर ली गई। इसकी जानकारी मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुदीन राम ने दी है। पूर्णिया | चंपानगर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर 50 लीटर देसी शराब के साथ कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रसादपुर बेलदारी के संतोष हेम्ब्रम, भगवान हंसदा, संथाली टोला के राजेन्द्र सोरेन, तल्लु हेंब्रम सहित चार महिलाएं शामिल है। उक्त जानकारी चंपानगर थानाध्यक्ष अनुपम राज ने दी। पूर्णिया | पुलिस ने 24 घंटे के अंदर जिले में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इससे वाहन अधिनियम का पालन नहीं करने वालों में हड़कंप मचा रहा। इस अभियान के तहत पुलिस ने वाहन चालकों से कुल 4 लाख 22 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूला गया। पुलिस ने छापेमारी कर 25.500 लीटर देशी शराब भी बरामद किया है। वहीं, 17 वारंटियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने दी है। धमदाहा | धमदाहा नगर पंचायत कार्यालय में आज सामान्य बोर्ड की बैठक होगी। इस दौरान विकास कार्य से संबंधित कई योजनाओं पर मुहर लगने की संभावना है। इस संबंध में मुख्य पार्षद रानी देवी ने बताया कि बैठक में नगर विकास कार्य को लेकर लगभग 12 से अधिक योजनाओं पर मुहर लगाई जाएगी। धमदाहा नगर क्षेत्र में लगातार विकास को बढ़ावा देने के लिए काम किया जा रहा है। पूर्णिया | सहायक खजांची थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर दो अलग-अलग स्थानों में छापेमारी कर 5 लीटर देसी व विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार तस्करों में संथालीटोला के नंदू उरंाव एवं माधोपाड़ा के नागेश्वर दास शामिल है। उक्त जानकारी सहायक खजांची थाना के अपर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि पुलिस संभावित स्थानों पर छापेमारी कर तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम रही है।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 4:34 am

जीतो ₹3 करोड़ - डेली QUIZ:21 दिसंबर, 2025 की QUIZ में 'फिलिप्स सिट्रस जूसर' जीतने वाले 50 विनर्स

दैनिक भास्कर एप के 21 दिसंबर, 2025 के ‘जीतो 3 करोड़ QUIZ’ में सभी सवालों के सही जवाब देकर 'फिलिप्स सिट्रस जूसर” जीतने वाले 50 विनर्स की लिस्ट सामने आ गई है। अभी खेलें>> रोज खेलें ‘जीतो 3 करोड़ QUIZ’ और डेली प्राइज जीतने के साथ ही बंपर प्राइज जीतने का चांस भी बढ़ाएं। अभी खेलें>>

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 4:30 am

ध्यान मन को शांत, स्थिर और पूरी तरह से एकाग्र करने की प्राचीन साधना : योगाचार्य मिथलेश

छुरा| द्वितीय अंतरराष्ट्रीय ध्यान दिवस के अवसर पर नगर के गायत्री मंदिर प्रांगण में सामूहिक ध्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शांत वातावरण में आयोजित इस कार्यक्रम में योगाचार्य मिथलेश सिन्हा ने श्रद्धालुओं, योग साधकों और स्थानीय नागरिकों को ध्यान का अभ्यास कराया। इस अवसर पर कहा कि ध्यान एक प्राचीन मानसिक व आध्यात्मिक प्रक्रिया है, जो मन को शांत, स्थिर और एकाग्र करती है। उन्होंने बताया कि नियमित ध्यान से न केवल मानसिक शांति मिलती है, बल्कि व्यक्ति का शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक विकास भी होता है। योगाचार्य ने ध्यान के प्रमुख लाभ बताते हुए कहा कि इससे तनाव और चिंता में कमी आती है, एकाग्रता व स्मरण शक्ति बढ़ती है, भावनात्मक संतुलन बना रहता है और शारीरिक स्वास्थ्य में भी सुधार होता है। ध्यान रक्तचाप को नियंत्रित करने, नींद की गुणवत्ता सुधारने और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक है। कार्यक्रम के अंत में वेलनेस कोच पवन सिन्हा ने उपस्थित लोगों से ध्यान को दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नियमित ध्यान से जीवन में सकारात्मक बदलाव संभव है।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 4:21 am

शिक्षकों को नए पाठ्यक्रम का दिया गया 5 दिवसीय प्रशिक्षण

भास्कर न्यूज | सुहेला संकुल स्रोत केंद्र एवं जोन सुहेला में विकास खंड स्तरीय पांच दिवसीय नवीन पाठयपुस्तक आधारित शिक्षक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। विकासखंड सिमगा के संकुल स्रोत केंद्र एवं जोन सुहेला में प्राथमिक शाला के शिक्षकों का नवीन पाठयपुस्तक आधारित शिक्षक प्रशिक्षण 5 दिवसीय प्रशिक्षण 15 दिसंबर से 20 दिसंबर तक आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में नवीन पाठयपुस्तक, राष्ट्रीय शिक्षानीति एवं एफएस पर चर्चा एवं प्रशिक्षण दिया गया। जिसके अंतर्गत प्रशिक्षण लेने वाले शिक्षकों को विद्यालय के लिए 26 सप्ताह कार्यक्रम एवं बच्चों का आकलन किस पर किया जाएगा विस्तार पूर्वक बताया गया। नवीन पाठयपुस्तक आधारित प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस में सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी सीएस ध्रुव एवं बीआरसी किरण कुमार वर्मा, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण के संबंध में सारगर्भित तरीके से प्रशिक्षण की उपयोगिता, नवीन पाठयपुस्तक आधारित शिक्षक प्रशिक्षण क्यों और किसलिए एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं बच्चों के के प्रति हमारी क्या जिम्मेदारी है बताया गया। मास्टर ट्रेनर संजीव कुमार कुल्हाडे एवं परसराम ध्रुव द्वारा प्रशिक्षण को रोचक और सारगर्भित तरीकों से बताया गया। जिसमें प्रशिक्षणार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया नवीन पाठयपुस्तक प्रशिक्षण प्रभारी शंभु कुमार सिंह संकुल समन्वयक सुहेला द्वारा प्रशिक्षण हेतु पर्याप्त व्यवस्था की गई। प्रशिक्षण प्रभारी शंभु कुमार सिंह ने प्रशिक्षार्थियों का आभार व्यक्त किया।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 4:21 am

लखपति दीदी राजस्थान की उभरती पहचान, मिलेनियर बनने की ओर अग्रसर: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को ओटीएस में लखपति दीदी संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजीविका हमारी बहनों के सशक्तीकरण, स्वावलंबन और आत्मनिर्भरता की अहम कड़ी के साथ ही गांवों में सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन का माध्यम बन रहा है। सरकार का संकल्प है कि ‘हर हाथ को हुनर, हर घर को रोजगार’ मिले। उन्होंने कहा कि लखपति दीदियां अग्रणी राजस्थान की उभरती हुई पहचान बन चुकी हैं और अब अगला लक्ष्य मिलेनियर बनना है। सरकार का लक्ष्य हर हाथ को हुनर और हर घर को रोजगार देना है और इस दिशा में राजीविका सबसे प्रभावी माध्यम साबित हो रहा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक प्रदेश में 19.45 लाख महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया है, जिनमें से 12 लाख से अधिक महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी हैं। प्रदेश में 500 कालिका पेट्रोलिंग यूनिट और 65 एंटी रोमियो स्क्वॉड के गठन से महिला अत्याचार के मामलों में 2023 की तुलना में लगभग 12 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। महिला सशक्तीकरण की दिशा में पहल मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली लखपति दीदियों को टैबलेट वितरित किए। तकनीक से जुड़कर महिलाएं अब अपने उत्पादों की ब्रांडिंग, ई-कॉमर्स और डिजिटल लेन-देन को और मजबूत कर सकेंगी। डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने कहा कि लखपति दीदी योजना महिला सशक्तीकरण की दिशा में ऐतिहासिक पहल है। ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल ने कहा कि महिलाएं हर परिस्थिति में मेहनत कर आत्मनिर्भर बन रही हैं।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 4:16 am

24 से अरावली आंदोलन, निर्मल चौधरी निकालेंगे 1000 किमी यात्रा

जयपुर| अरावली पर्वतमाला की रक्षा और पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से 24 दिसंबर से ‘अरावली आंदोलन’ की शुरुआत की जा रही है। निर्वतमान आरयू अध्यक्ष निर्मल चौधरी के नेतृत्व में यह यात्रा माउंट आबू, सिरोही से प्रारंभ होगी। गांव-गांव और गली-गली होते हुए लगभग 1000 किलोमीटर की जनजागरण यात्रा निकाली जाएगी। आयोजकों के अनुसार अरावली पर्वतमाला पर बढ़ते खनन, अतिक्रमण और पर्यावरणीय दोहन से जल स्रोत, वन क्षेत्र और जैव विविधता को गंभीर नुकसान पहुंच रहा है। इसे रोकने और आमजन को जागरूक करने के लिए यह आंदोलन शुरू किया जा रहा है। आंदोलन के दौरान पैदल यात्रा के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जाएगा और लोगों को अरावली के महत्व से अवगत कराया जाएगा। यात्रा विभिन्न गांवों और कस्बों से होकर गुजरेगी, जहां जनसंवाद और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आंदोलन की शुरुआत 24 दिसंबर, बुधवार को प्रातः 11 बजे माउंट आबू से होगी।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 4:15 am

जूनियर एडिटर-8 प्रतियोगिता; एलीगेंट बेब स्कूल के विद्यार्थियों ने दिखाया उत्साह

जयपुर | अजमेर रोड हीरापुरा िस्थत एलीगेंट बेब सी. सै. स्कूल के विद्यार्थियों ने जूनियर एडिटर-8 प्रतियोगिता में भाग लिया। विद्यार्थियों को दैनिक भास्कर समाचार पत्र समूह के द्वारा आयोजित की जाने वाली जूनियर एडिटर-8 की प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी गई। विद्यालय प्रधानाचार्या सीमा खंडेलवाल ने बताया कि छात्रों में इस रोचक प्रतियोगिता के प्रति भारी रूझान दिखाई दिया है। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के कार्डिनेटर मीनल नागिया, सरिता मनोचा, विभा कालानी, भावना तिवारी सहित अध्यापकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र उमा, वंशिका, नुपूर, आयु दीक्षिता, मनीषा, हिमांशु, प्रिंस, कोमल,चेतना, डिम्पी, युवराज, गौरव, स्वपनिल, नक्ष, नागेश, अक्षरा, अवनी, तनीश, पल्लवी, मनीष, कृति, मेंनसी, रितिका, विनायक, चित्रांशी, अरमान, मुस्कान, अनिता, नमन आदि ने जूनियर एडिटर-8 में भाग लिया।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 4:15 am

गढ़गणेश धाम की पैदल परिक्रमा श्योपुर से रवाना

जयपुर | श्री गढ़गणेश पैदल परिक्रमा समिति की ओर से श्री गढ़ गणेश धाम की 39वीं पैदल परिक्रमा रविवार को श्योपुर से रवाना हुई। पदयात्रा मुख्य मार्ग टोंक रोड, गौशाला, दुर्गापुरा, लालकोठी, अजमेरी गेट और छोटी चौपड़ से होते हुए शाम 4:30 बजे ब्रह्मपुरी स्थित गढ़गणेश धाम पहुंची। राजेन्द्र पटेल ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद मंजू शर्मा, हरियाणा गौड़ ब्राह्मण राष्ट्रीय अध्यक्ष बिरधी चंद शर्मा आदि मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 4:15 am

राजापार्क में रामदास राठी मार्ग का हुआ अनावरण

जयपुर | राजापार्क स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल तिलक नगर के पास वाली गली का नामकरण रामदास राठी मार्ग किया गया। इस अवसर पर माहेश्वरी समाज अध्यक्ष उमेश सोनी ने बताया कि इस दौरान विधायक कालीचरण सर्राफ, महामंत्री रोहित परवाल, माधुरी अलबेली शरण महाराज, रवि नैयर, सौम्या गुर्जर, ट्रस्ट के फाउंडर कृष्ण कुमार राठी, राजू मंगोडीवाले आदि मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 4:15 am

सीआईआई ग्लोबल समिट में एनएवी सम्मानित

जयपुर | सीआईआई ग्लोबल समिट में सीतापुरा स्थित एनएवी इंडिया को महिलाओं के लिए इंजीनियरिंग एवं अकाउंटिंग के क्षेत्र में बेहतर प्रोत्साहन एवं इनके लिए किए गए बेहतर कार्यों के लिए एक्सीलेंस अवॉर्ड से नवाजा गया है। कंपनी की ओर से रूपल गोयल और अमृता सिंह ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। कंपनी के एमडी अनिल अग्रवाल ने बताया कि समिट में देश की प्रतिष्ठित 25 कम्पनियों को विभिन्न क्षेत्रों में इस एक्सीलेंस पुरस्कार से नवाजा गया। इसके अतिरिक्त अन्य श्रेणियों में एक्सीलेंस अवॉर्ड दिए गए।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 4:15 am

नौजवान सिख सेवा दल की दूध लंगर सेवा का शुभारंभ, पहले दिन 300 लीटर दूध बांटा

जयपुर | सिख धर्म के गुरु गोविंदसिंहजी के साहिबजादों की याद में नौजवान सिख सेवा दल की ओर से रविवार से दूध लंगर सेवा का शुभारंभ किया गया। नौजवान सिख सेवा दल के सिमरदीप सिंह सिमर और मनिंदर सिंह साकेत ने बताया कि यह सेवा हर साल 21 से 28 दिसंबर तक नियमित होगी। गुरु गोविंद सिंह के चारों साहबजादों को दूध पिलाने वाले बाबा मोतीराम मेहरा की सफर ए शहादत पर सिख समाज इन आठ दिनों में जगह-जगह गर्म दूध लंगर सेवा चलाता है। पहले दिन 300 लीटर दूध व 30 किलो चीनी का उपयोग किया। रोजाना करीब 500 लीटर दूध सेवादारों की ओर से वितरित किया जाएगा। आठ दिन में करीब 4 हजार लीटर दूध के साथ नाश्ता करवाया जाएगा।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 4:15 am

चौधरी ताराचंद सींगड़ पुनः प्रदेशाध्यक्ष बने

जयपुर | राजस्थान जाट समाज संस्थान जयपुर की ओर से आयोजित आमसभा में जाट समाज के वरिष्ठ नागरिकों ने चौधरी ताराचंद सींगड़ को पुनः निर्विरोध राजस्थान जाट समाज संस्था का प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया। इस अवसर पर समाज के लोगों ने समाज में फैली रूढ़िवादिता, जन्म मृत्यु भोज प्रथा, दहेज प्रथा व बाल विवाह आदि को खत्म करने का संकल्प लिया। इस मौके पर भागीरथ सिंह महला, जगमाल सिंह, अनूप ठोलिया, मांगीलाल चौधरी, उप जिला प्रमुख मोहन डागर, कर्नल पीएस महला, कानाराम धायल, होशियार सिंह बुगालिया, मनीष धिनधवा, सुरेश दूत, रिछपाल बाटड़, रणजीत सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 4:15 am

23 साल बाद 14 जनवरी को बन रहा है मकर संक्रांति पर एकादशी का संयोग, दोपहर बाद 3 बजे से शुरू होगा पुण्य काल

भगवान सूर्य के दक्षिणायन से उत्तरायण में आने का सौर पर्व मकर संक्रांति 14 जनवरी को मनाया जाएगा। मकर संक्रांति पर एकादशी का संयोग 23 साल बाद बन रहा है। इससे पहले 2003 में एकादशी के दिन मकर संक्रांति थी। इस बार मकर संक्रांति का संयोग एकादशी तिथि के साथ हो रहा है। 14 जनवरी को माघ कृष्ण एकादशी रहेगी। जिस पर शास्त्रों में तिल खाने का विधान है। ऐसे में संक्रांति पर एकादशी का व्रत करने वाले अन्न का भोजन नहीं कर सकेंगे। धर्म शास्त्रों के अनुसार एकादशी होने से अन्न निर्मित भोजन का दान नहीं किया जा सकेगा। इसलिए उस दिन फलाहार व सागाहारी सामग्री का उपयोग होगा। दान-पुण्य का विशेष मुहूर्त शाम 6:02 बजे तक सुशीलपुरा स्थित श्री हरिहर शिवालय के युवाचार्य पंडित दिनेश शास्त्री के अनुसार आगामी 14 जनवरी को सूर्य धनु राशि में से मकर राशि में प्रवेश करेगा। इस दिन से भगवान सूर्य उत्तरायण होने लग जाएंगे। संक्रांति का दान पुण्य का समय दोपहर 3 बजकर 7 मिनट से शाम 6 बजकर 2 मिनट तक रहेगा। राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के वेद विभागाध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि मकर संक्रांति पर सूर्य के धनु से मकर राशि में प्रवेश करने पर दान अनिवार्य रूप से किया जाता है। यदि इस संक्रांति पर एकादशी आ जाए तो न तो व्यक्ति को स्वयं को आैर ना ही पुरोहित या अन्य बहन-बेटियों को अन्न से निर्मित भोजन करवाना चाहिए। तिथि: एकादशी 13 जनवरी को दोपहर बाद 3 बजकर 18 मिनट से शुरू होगी, जो 14 जनवरी को शाम 5 बजकर 53 मिनट तक रहेगी। उदियात तिथि 14 जनवरी को ही रहेगी, इसलिए इसी दिन एकादशी मनाई जाएगी। {पंडित बंशीधर ज्योतिष पंचांग के निर्माता ज्योतिषी दामोदर प्रसाद शर्मा ने बताया कि मकर संक्रांति पर एकादशी का संयोग 23 साल बाद बन रहा है। इससे पहले 2003 में पौष शुक्ल की एकादशी के दिन मकर संक्रांति थी। इस बार 14 जनवरी को माघ कृष्ण एकादशी के दिन मकर संक्रांति आ रही है। ये षटतिला एकादशी रहेगी। क्योंकि इस बार बुधवार व अनुराधा नक्षत्र होने से सर्वार्थ और अमृत सिद्धि योग का भी निर्माण होगा।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 4:15 am

आचार्य विनिश्चय सागर से आचार्य सुंदर सागर का एक सालऔर आचार्य शशांक सागर का 19 साल बाद हुआ मिलन

वैशाली नगर नेमीसागर कॉलोनी के श्री नेमिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में रविवार को तीन दिगम्बर जैन संघों के 36 संतों का एक साथ मिलन हुआ। आचार्य सुंदर सागर महाराज ससंघ, आचार्य शशांक सागर महाराज ससंघ व वाक्केशरी श्रमणाचार्य विनिश्चय सागर महाराज ससंघ का जयपुर में पहली बार मिलन हुआ। संतों एवं आर्यिका माताजी के दर्शनों के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ा। क्वीन्स रोड पर केसरी बाग बैंक्वेट के बाहर बनाए गए अस्थाई मंच पर जब एक तरफ से आचार्य विनिश्चय सागर महाराज, दूसरी ओर से आचार्य सुंदर सागर महाराज एवं आचार्य शशांक सागर मुनिराज चढ़े और आपस में वात्सल्य के साथ गले मिले तो भक्तों ने भगवान महावीर के जयकारे लगाए। आचार्य सुंदर सागर का एक साल तथा आचार्य शशांक सागर का 19 वर्ष बाद आचार्य विनिश्चय सागर महाराज से मिलन हुआ। आचार्य विनिश्चय सागर महाराज जयपुर प्रवास समिति के महामंत्री विनोद जैन ने बताया कि मिलन के बाद तीनों संघों के 36 दिगम्बर जैन संत एवं आर्यिका माताजी बैंडबाजों के साथ जुलूस के रूप में नेमीसागर कॉलोनी के लिए रवाना हुए। मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पाद प्रक्षालन एवं आरती की। मंदिर पहुंचने पर समाज समिति के अध्यक्ष जेके जैन कालाडेरा, उपाध्यक्ष अनिल जैन धुआं तथा महामंत्री प्रदीप निगोतियां, पूनम ठोलिया सहित समाजबंधुओं ने अगवानी की। इस मौके पर जैन भवन में धर्मसभा हुई। इं​िदरा बड़जात्या की ओर से मंगलाचरण के बाद समाज श्रेष्ठीजनों की ओर से चित्र अनावरण एवं दीप प्रज्वलन किया गया। राग से वैराग्य की बात, आत्मा से परमात्मा की बात सुन रहे हैं: आचार्य सुंदर सागर आचार्य शशांक सागर ने कविता के माध्यम से कहा कि तेरे आने का निश्चय ही खुशी का पैगाम लाया है, नेमीसागर कॉलोनी फूला नहीं समाया है। यह जयपुर वालों का पुण्य है, जो संतों की त्रिवेणी का संगम मिल गया। उन्होंने कहा कि संत समागम का बड़ा ही महत्व है। वाक्केशरी श्रमणाचार्य विनिश्चय सागर महाराज ने मूलनायक भगवान नेमिनाथ का स्मरण करते हुए कहा कि जीवन की धारा जब वैराग्य में बहती है और बीच में कोई राग का पाबंद लगाता है तो विघ्न तो होता ही है। राष्ट्रसंत आचार्य सुंदर सागर महाराज ने कहा कि राग से वैराग्य की बात, आत्मा से परमात्मा की बात सुन रहे हैं। {नेमीसागर कॉलोनी में सोमवार सुबह 8:30 बजे धर्मसभा होगी, जिसमें तीनों आचार्यो के मंगल प्रवचन होंगे।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 4:14 am

अतुल्य श्री पंजाबी समाज के स्थापना दिवस पर हेल्थ वैलनेस कैंप, 100 मरीज लाभान्वित

जयपुर | अतुल्य श्री पंजाबी समाज के स्थापना दिवस की वर्षगांठ पर विनोबा नगर, मालवीय नगर में हेल्थ वैलनेस व हीलिंग मेडिकल कैंप आयोजित किया गया। शिविर का आयोजन स्वाति सेठ के सहयोग से हुआ। कैंप में जयपुर जिला अध्यक्ष डॉ. भीमेश अरोड़ा और काउंसलर संजय ने करीब 100 मरीजों को निशुल्क चिकित्सा परामर्श व स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कीं।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 4:14 am

कालाडेरा रीको एसोसिएशन के चुनाव संपन्न, बनवारी लाल शर्मा पांचवीं बार बने अध्यक्ष

जयपुर | रीको औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एसोसिएशन भवन में रीको एसोसिएशन के चुनाव परिणाम घोषित किए गए। चुनाव अधिकारी अर्जुन लाल जांगिड़ ने बताया कि बनवारी लाल शर्मा पांचवी बार अध्यक्ष बनें। पवन कुमार मिश्रा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष विवेक गुप्ता, महासचिव राजेंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा, सह सचिव राकेश यादव व संगठन सचिव कानाराम सैनी बनें।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 4:14 am

गुरु के साहिबजादों की सफर-ए-शहादत पर सिख संगत ने निकाला पैदल मार्च

जयपुर | सिख धर्म के दसवें गुरु गोविंदसिंहजी के चार सुपुत्रों (साहिबज़ादे) बाबा अजीतसिंह, बाबा जुझारसिंह, बाबा जोरावरसिंह व बाबा फतेहसिंह एवं माता गुजर कौरजी की शहादत को समर्पित सात दिवसीय कार्यक्रम ‘सफर-ए-शहादत’ का रविवार से शुरू हुआ। इस अवसर पर सिख संगत ने पैदल मार्च निकाला। समूह स्त्री सत्संग की प्रधान माता इंद्रजीत कौर व कौन बनेगा गुरसिख बच्चा संस्था के अध्यक्ष सरदार जसबीर सिंह ने बताया कि मार्च सूरज मैदान आदर्श नगर से शुरू होकर जवाहर नगर पंचवटी सर्किल राजापार्क बाजार के मुख्य रास्तों से होते हुए श्री गुरु नानकदेव उच्च माध्यमिक विद्यालय राजापार्क पहुंचा। डॉ. मनमिंदर कौर ने बताया कि साहिबज़ादों की याद में बच्चों ने शबद कीर्तन व कविताएं प्रस्तुत की। कार्यक्रम में सिख समाज के अध्यक्ष सरदार अजयपाल सिंह, जसवीर सिंह, यूथ विंग अध्यक्ष देवेंद्र सिंह शंटी और पूर्व चेयरमैन सरदार बलदेव सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 4:14 am

रविवार का दिन सबसे छोटा 10:48 घंटे और रात सबसे लंबी 13:42 घंटे रही

जयपुर | रविवार देर रात वर्ष की महत्वपूर्ण खगोलीय घटना विंटर सोलस्टाइस घटित हुई। यह सूर्य के दक्षिणायन से उत्तरायणन की ओर मुड़ने की प्रकिया की है। इस कारण साल का सबसे छोटा दिन और लंबी रात दर्ज की गई। जयपुर में इस दिन की अवधि 10 घंटे 18 मिनट, जबकि रात 13 घंटे 42 मिनट की रही। यानी दिन व रात में 3 घंटे व 24 मिनट का अंतर रहा। इस घटना के साथ ही अब फरवरी तक सर्दी भी तेवर दिखाएगी। इसी के साथ सायन सूर्य मकर राशि में प्रवेश कर गया। निरयन सूर्य 14 जनवरी यानी संक्रांति पर मकर में प्रवेश करेंगे। 25 दिसंबर से दिन बड़े व रातें छोटी होगी।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 4:14 am

क्लैट-26 परिणाम: लॉ प्रेप ट्यूटोरियल के सभी केंद्रों पर जश्न

जयपुर | क्लैट 2026 के नतीजे घोषित होते ही लॉ प्रेप ट्यूटोरियल के देशभर के केंद्रों पर उत्सव का माहौल रहा। संस्थान की छात्रा गीताली गुप्ता ने 119 में से 112.75 अंक हासि ल कर जनरल कैटेगरी में ऑल इंडिया रैंक-1 प्राप्त की। लॉ प्रेप के 38 छात्रों ने टॉप-100 में जगह बनाई। जनरल कैटेगरी में रोहन (रैंक-3), अरहग (8), मानवी (9) सहित कई छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। आरक्षित वर्गों में भी एसटी, एससी और ओबीसी में टॉप रैंक हासिल हुई। आठ राज्यों के स्टेट टॉपर्स भी संस्थान से रहे। जोधपुर, जयपुर, दिल्ली सहित 40 केंद्रों पर मिठाइयां बांटकर खुशी मनाई गई। निदेशक सागर जोशी ने इसे छात्रों और शिक्षकों की मेहनत का परिणाम बताया।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 4:14 am

डीजे कैडर के 4 न्यायिक अधिकारियों का ट्रांसफर

जोधपुर| राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन ने डीजे कैडर के 04 अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। रजिस्ट्रार जनरल चंचल मिश्रा की ओर से आदेश जारी किया गया। आदेश के अनुसार शिवानी सिंह को राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर मुख्यपीठ में रजिस्ट्रार प्रशासन के पद पर नियुक्त किया गया है। वहीं रजिस्ट्रार प्रशासन के पद पर कार्यरत शैलेन्द्र व्यास को जिला एवं सत्र न्यायाधीश, खैरथल-तिजारा के पद पर लगाया गया है। मीनाक्षी शर्मा को राजस्थान हाईकोर्ट जयपुर बेंच में रजिस्ट्रार प्रशासन का दायित्व सौंपा गया है। जबकि रजिस्ट्रार प्रशासन के पद से हेमंत सिंह बघेला को विशेष न्यायाधीश, स्पेशल कोर्ट पॉक्सो एक्ट प्रकरण संख्या-1, अजमेर के पद पर नियुक्त किया गया है।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 4:14 am

क्लैट-2026 परिणाम के बाद लॉ प्रेप ट्यूटोरियल के सभी सेंटरों पर जश्न का माहौल

जयपुर |क्लैट 2026 के परिणाम घोषित होते ही देशभर में लॉ प्रेप ट्यूटोरियल के सभी केंद्रों पर उत्साह, उमंग और खुशी का माहौल छा गया है। संस्थान की मेधावी छात्रा गीताली गुप्ता ने 119 में से 112.75 अंक प्राप्त कर जनरल कैटेगरी में ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक हासिल की। गीताली की इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद लॉ प्रेप ट्यूटोरियल के विभिन्न केंद्रों पर छात्रों और शिक्षकों द्वारा उत्साहपूर्वक जश्न मनाया जा रहा है। लॉ प्रेप ट्यूटोरियल के कुल 38 छात्रों ने टॉप 100 रैंक में जगह बनाकर एक अद्वितीय सफलता दर्ज की। जनरल कैटेगरी में जिनमें रोहन (तीसरी रैंक), अरहग (8वीं), मानवी (9वीं), पार्थ (11वीं), प्रथमेर्श (14वीं), सानवी (15वीं), पार्थविका (17वीं), श्रावण (20वीं), ओजस (23वीं), यशवर्धन (26वीं), नर्व्या (27वीं), रोशन (29वीं), लक्षित (43वीं), याज्विन (44वीं), समीक्षा (45वीं), छवि (47वीं) और रोहन (49वीं रैंक) शामिल हैं। इसके अलावा आरक्षित वर्गों में भी लॉ प्रेप के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया, जहां एसटी कैटेगरी में रुचिका ने प्रथम और रिद्धिका ने द्वितीय रैंक, एससी कैटेगरी में शिवली ने तृतीय रैंक तथा अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) में पूर्वी ने पांचवीं और करण ने छठी रैंक प्राप्त की।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 4:14 am

प्राणी कल्याण के लिए 21 हजार रुपए का सहयोग

जयपुर | राजस्थान जन मंच ट्रस्ट की ओर से संचालित पक्षी चिकित्सालय में श्री जैन श्वेतांबर संस्था वासुपूज्य मंदिर मालवीय की सभा आयोजित हुई। सभा में अध्यक्ष शरद कांकरिया, वरिष्ठ पदाधिकारी नरेंद्र जैन, महेंद्र जैन, अशोक जैन, भूपेश सिंघवी, राजेश लसोड़ तथा प्रवीण भंडारी ने प्राणी कल्याण कार्यों के लिए 21 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि दी। इस अवसर पर पक्षी चिकित्सालय के संस्थापक कमल लोचन ने बताया कि पक्षी चिकित्सालय में प्रतिदिन करीब 40 घायल पक्षी इलाज के लिए आते हैं।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 4:13 am

वार्षिक महोत्सव 10 से; पोस्टर का हुआ विमोचन

जयपुर | म्हारे घरा पधारो श्याम संस्था मानसरोवर का 10 से 12 जनवरी तक तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव अग्रवाल फार्म सेक्टर-113 श्याम पार्क में मनाया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष रतन कट्टा ने बताया कि चिंताहरण काले हनुमान मंदिर के महंत महामंडलेश्वर मनोहर दास महाराज के सान्निध्य में संस्था के पदाधिकारियों ने पोस्टर का विमोचन किया। इस दौरान संस्था के सदस्य शंकर डीडवानिया, गजेंद्र जैन, विष्णु शर्मा, अरविंद अग्रवाल, राहुल गुप्ता, कमल जैन, रामकुमार, रजत कुमार, गोविंद शर्मा, प्रकाश गढ़वाल मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 4:13 am

निशुल्क चिकित्सा शिविर में 500 लोग लाभान्वित

जयपुर | आजाद नगर सांगानेर में आदित्य ज्योतिष शोध संस्थान एवं सरदारमल भंडारी ट्रस्ट के तत्वावधान में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में 500 लोगों की निशुल्क जांच की गई। दवाओं का वितरण भी किया गया। संस्थान की व्यवस्थापिका सुनीता कटारा ने बताया कि प्रति वर्ष श्रीमद्भागवत कथा से पूर्व आने वाले रविवार को जांच शिविर का आयोजन किया जाता हैं। 25 से 31 दिसंबर तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। प्रातः 10 बजे कलश यात्रा निकलेगी।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 4:13 am

जयश्री शर्मा का राज दीदी ने किया सम्मान

जयपुर | कुबेर का खजाना आशीर्वाद सैशन का दीप स्मृति स्टेडियम टैगोर इंटरनेशनल स्कूल मानसरोवर में आयोजन हुआ। जिसमें भाजपा सोशल मीडिया विधानसभा प्रभारी जयपुर शहर जयश्री शर्मा को राज दीदी ने सम्मानित किया। वहीं, जयश्री शर्मा ने राज दीदी को माला पहनाकर, स्वामी रामसुखदास महाराज द्वारा लिखित पुस्तक श्रीमद्भागवत गीता साधक संजीवनी की प्रति भेंट की।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 4:13 am

दैनिक भास्कर के सी. मैनेजर राजेश शर्मा को पितृ शोक

जयपुर | दैनिक भास्कर के प्रोडक्शन डिपार्टमेंट के सीनियर मैनेजर राजेश शर्मा के पिता दीनदयाल शर्मा का रविवार को निधन हो गया है। वे काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे। शर्मा शिक्षा विभाग में ओएसपद से सेवानिवृत्त थे। वे अपने पीछे तीन पुत्र, पुत्रवधुएं, एक पुत्री एवं पोते-पोतियों, नाती-नातियों सहित एक भरा-पूरा परिवार छोड़कर गए हैं।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 4:13 am

एसएमएस की अनूठी पहल:SMS में 3 माह में खुलेगा खुद का आई बैंक, 15 दिन तक सुरक्षित रखी जा सकेगी कॉर्निया

कॉर्निया की खराबी के कारण अंधकार में जी रहे लोगों के जीवन में उजाला लाने के लिए एसएमएस में अब ‘आई बैंक’ खोलने की तैयारी कर ली है। हूमन ऑर्गन ट्रांसप्लांट एक्ट (होटा) के तहत पंजीकरण, रिकाॅर्ड और निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार कॉर्निया ट्रांसप्लांट किया जाएगा। अगले 3 माह में कॉर्निया रिट्राइवल से लेकर प्रोसेसिंग और संरक्षण जैसे काम एसएमएस का खुद का आई बैंक करेगा। इसके लिए चरक भवन स्थित दूसरी मंजिल पर जगह चिह्नित कर ली है। यहां तक कि लेमिनार फ्लो हुड, स्पेक्युलर, ऑपरेटिंग माइक्रोस्कोप और आधुनिक मशीन-उपकरणों की खरीद प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। साथ ही तकनीकी विशेषज्ञों की कमेटी का गठन भी किया है। नेशनल मेडिकल कमिशन (एनएमसी) नई दिल्ली की गाइडलाइन में पीजी कोर्सेज संचालित करने वाले संस्थान में आई बैंक होने से न केवल नेत्रदान करने वालों बल्कि छात्रों को भी फायदा मिलेगा। अभी तक आई बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान ही कॉर्निया कलेक्शन से लेकर प्रोसेसिंग का काम कर रही है। 23 वर्ष में 26 हजार कॉर्निया कलेक्शन, 17 हजार लाभान्वित आई बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष बी.एल. शर्मा के अनुसार 23 साल में 26 हजार कॉर्निया कलेक्शन कर चुके हैं। इससे 17 हजार लोग लाभान्वित हुए है। एसएमएस आई बैंक खोल रहा है, अच्छी बात है। लेकिन प्रशासन ने बिना किसी कारण से 80 दिन से हमारा काम बंद कर रखा है। सोसायटी ने न केवल राजस्थान में बल्कि देशभर में रिकाॅर्ड बनाया है। उपयोगिता दर भी 64 फीसदी है। एसएमएस आई बैंक खोलने का निर्णय ले चुका है। नए साल में काम करने लगेगा। हमारे पास फैकल्टी और रेजीडेंट उपलब्ध है। पीजी करने वालों को भी फायदा मिलेगा। संचालित सोसायटी से करार में संशोधन किया जाना है। -डॉ. दीपक माहेश्वरी, प्राचार्य, एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को विभाग की ओर से आई बैंक खोलने का प्रस्ताव बनाकर भेजा है, जिसमें मैनपावर, उपकरण शामिल हैं। टेंडर प्रक्रिया प्रोसेस में है। -डॉ. मृणाल जोशी, अधीक्षक, एसएमएस अस्पताल

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 4:13 am

सीएस ने किया मानसरोवर थाने कानिरीक्षण, नए कानूनों की समीक्षा की

जयपुर | मुख्य सचिव वी.श्रीनिवास ने जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के दक्षिण जिले स्थित मानसरोवर पुलिस थाने का उच्च स्तरीय निरीक्षण किया। उन्होंने थाने की कार्य प्रणाली, थाने में लागू किए गए नए कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन का विश्लेषण करते हुए अब तक की गई कार्रवाइयों की जानकारी भी अधिकारियों से ली। इस अवसर पर डीजीपी राजीव शर्मा, एडीजी क्राइम हवा सिंह घुमरिया, जयपुर पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल, स्पेशल कमिश्नर राहुल प्रकाश, डीसीपी साउथ ऋषि राज, एडिशनल डीसीपी ललित शर्मा व एसीपी मानसरोवर आदित्य काकड़े सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 22 Dec 2025 4:13 am