झालावाड़ में राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को जिला मुख्यालय पर एक व्यापक कार्यालय स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान की शुरुआत जिला कलेक्ट्रेट परिसर में जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ के नेतृत्व में हुई। जिला कलेक्टर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वयं झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की। अभियान के तहत जिला कलेक्ट्रेट सहित सभी जिला स्तरीय कार्यालयों के कार्यस्थलों, गलियारों, रिकॉर्ड कक्षों और पूरे परिसर की गहन सफाई की गई। लंबे समय से जमा अनुपयोगी और अप्रचलित फाइलों, दस्तावेजों तथा अन्य सामग्रियों को छांटकर हटाया गया। अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने-अपने कक्षों, डेस्क, अलमारियों और फाइलों को व्यवस्थित कर कार्यालयों को स्वच्छ और कार्य के अनुकूल बनाया। पर्यावरण संरक्षण और संसाधनों के उचित उपयोग को ध्यान में रखते हुए, एक तरफ मुद्रित कागजों को अलग से इकट्ठा किया गया ताकि उनका पुन: उपयोग किया जा सके। इसके अतिरिक्त, पुराने और अनुपयोगी फर्नीचर, लैपटॉप, डेस्कटॉप, प्रिंटर जैसे ई-कचरे और अन्य डिजिटल उपकरणों के नियमानुसार निस्तारण के निर्देश भी दिए गए। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का कार्यक्रम नहीं, बल्कि नियमित आदत और कार्यसंस्कृति का अभिन्न अंग होनी चाहिए। उन्होंने जोर दिया कि स्वच्छ और सुव्यवस्थित कार्यालय न केवल कार्यक्षमता बढ़ाते हैं, बल्कि एक सकारात्मक प्रशासनिक वातावरण भी निर्मित करते हैं। उन्होंने सभी कार्यालयों में रिकॉर्ड्स की समय-समय पर समीक्षा और समय पर छंटनी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। अधिकारियों-कर्मचारियों ने ली स्वच्छता बनाए रखने की शपथअभियान के समापन पर जिला कलेक्टर द्वारा मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्यालय एवं आसपास के परिसरों में नियमित स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। सभी ने स्वच्छ, सुव्यवस्थित एवं पर्यावरण-संवेदनशील कार्यस्थल बनाए रखने का संकल्प लिया।जिले में सभी राजकीय कार्यालयों, विद्यालयों, चिकित्सा संस्थानों, आंगनबाड़ी केंद्रों सहित अन्य सरकारी भवनों में सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया।
फतेहाबाद पुलिस ने क्रिप्टो करंसी में निवेश के नाम पर की गई धोखाधड़ी के मामले में महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के दिशा-निर्देशन में चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन हॉटस्पॉट डॉमिनेशन’ के तहत की गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरजीत कौर निवासी नांगला और पवन कुमार उर्फ डॉक्टर पवन निवासी कुलां के रूप में हुई है। पहले भी एक आरोपी हो चुका है गिरफ्तार दोनों आरोपियों को नियमानुसार जमानत पर रिहा कर दिया गया है। इस प्रकरण में इससे पहले एक अन्य आरोपी को भी पुलिस ने काबू किया था। 200 दिन में रकम दोगुनी करने का दिया था लालच इकोनोमिक सेल फतेहाबाद के प्रभारी निरीक्षक संदीप सिंह ने बताया कि यह मामला टोहाना निवासी गुंजन भूटानी पत्नी अतुल भूटानी, प्रोपराइटर भूटानी टायर हाउस की शिकायत पर दर्ज किया गया था। शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने आपसी मिलीभगत कर एक फर्जी क्रिप्टो करंसी कंपनी का हवाला दिया और 200 दिनों में निवेश की राशि दोगुनी करने का लालच दिया। इस बहाने उन्होंने शिकायतकर्ता से करीब 53 लाख रुपये की ठगी की। फर्जी दस्तावेज और बैंक रिकॉर्ड दिखाकर किया विश्वास हासिल जांच में सामने आया कि आरोपियों ने पीड़िता का विश्वास जीतने के लिए फर्जी दस्तावेज और झूठे बैंक रिकॉर्ड दिखाए। जब शिकायतकर्ता ने अपनी राशि वापस मांगी तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। कई धाराओं में मामला दर्ज, जांच जारी इस संबंध में थाना शहर टोहाना में अभियोग संख्या 509, दिनांक 16 सितंबर 2024 को भारतीय दंड संहिता की धारा 406, 420, 120-बी, पीसीएमसीएस एक्ट 1978 की धारा 4, 5, 6 और एचपीआईडीएफई एक्ट 2013 की धारा 3(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस कर रही है आगे की कार्रवाई इकोनोमिक सेल फतेहाबाद की टीम मामले की गहन जांच कर रही है। पुलिस अन्य आरोपियों की भूमिका और ठगी की रकम की बरामदगी को लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।
रोहतक से सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने संसद के बाहर कॉमनवेल्थ खेल हरियाणा में करवाने या को-होस्ट बनाने की मांग को लेकर संसद के बाहर साथी सांसदों के साथ धरना दिया। सांसद दीपेंद्र ने कहा कि हरियाणा के साथ भाजपा ने भेदभाव किया है, जिसके कारण खिलाड़ियों में भी निराशा है। सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार ने पहले ही खेल बजट में हरियाणा के साथ भेदभाव करते हुए देश में सबसे कम बजट आवंटित किया है, जबकि कॉमनवेल्थ, एशियाई व ओलिंपिक में 50 प्रतिशत मेडल अकेले हरियाणा के खिलाड़ियों के हैं। खेल सुविधाओं को बढ़ाने की बजाय हरियाणा की अनदेखी की जा रही है। कॉमनवेल्थ के लिए अहमदाबाद का किया चयनसांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आज कॉमनवेल्थ खेलों के लिए राज्य का चयन किया जाना था कि किस राज्य में खेल करवाए जाए। भाजपा ने इसके लिए अहमदाबाद गुजरात का चयन किया और अब सारा खेल बजट गुजरात में खर्च किया जाएगा। हजारों करोड़ रुपए खर्च करके खेल सुविधाओं में विकास किया जाएगा। हरियाणा के खेल ढांचे की हो चुकी दुर्दशासांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के खेल ढांचे की दुर्दशा के कारण खिलाड़ी हादसे का शिकार हो रहे है। दूसरी तरफ खेलो इंडिया में सबसे कम बजट हरियाणा को दिया गया। अगर कॉमनवेल्थ खेल हरियाणा में करवाए जाएं तो खेल सुविधाओं में विकास होगा और हरियाणा के खिलाड़ी दोगुना मेडल देश की झोली में डाल सकते है। हरियाणा में करवाए कॉमनवेल्थ खेल सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने मांगा की कि कॉमनेवल्थ खेल हरियाणा में करवाए जाए। अगर हरियाणा को होस्ट नहीं तो को-होस्ट बनाया जाए, ताकि हरियाणा में भी खेल बजट निवेश हो सके। खेल सुविधाएं बढ़ेगी तो हरियाणा के खिलाड़ी मेडल लाकर देश की झोली में डालने का काम करेंगे।
मध्य प्रदेश में मोहन सरकार के दो साल पूरे होने पर एक तरफ जहां मंत्रीगण अपने-अपने विभागों की उपलब्धियां गिना रहे हैं। वहीं कांग्रेस भी सरकार की खामियां बताने में लगी है। पूर्व कृषि मंत्री और कसरावद से कांग्रेस विधायक सचिन यादव ने किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरा है। एमपी में किसान बेहालपीसीसी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सचिन यादव ने कहा- 2 साल का सिर्फ ढिंढोरा पीटा जा रहा है। मध्यप्रदेश में किसानों का हाल बेहाल है। सरकार की नीतियों के कारण किसानों की स्थिति खराब है। कमलनाथ सरकार ने 1 साल में किसानों के लिए काम किया। कमलनाथ सरकार की नीतियों में किसान सबसे ऊपर थेसचिन यादव ने कहा हमारी नीतियों में सबसे ऊपर किसान थे। 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण हमारी सरकार ने दिया। हमारी सरकार में किसानों का कर्जा माफ हुआ। बीजेपी सरकार में ग्रामीण क्षेत्रों में 10 घंटे बिजली नहीं, अघोषित कटौती हो रही है। 2025 में सोयाबीन की सरकारी खरीदी बंद हो गई भावांतर जैसी लूट की योजना चालू कर दी गई। इससे किसानों में नाराजगी है। सचिन यादव ने कहा- भाजपा ने वादा किया था कि किसानों को निरंतर 10 घंटे बिजली देंगे। सोयाबीन की MSP पर नियमित सरकारी खरीदी और उसे और मजबूत करना। गेहूं ₹2700/क्विंटल, धान ₹3100/क्विंटल का वादा भी झूठा निकला। उपज के दाम नहीं मिल रहेसचिन यादव ने कहा- गेहूं-धान के घोषित भाव और खरीदी की गारंटी दोनों नदारद हैं। भाजपा ने वादा किया था सोयाबीन की MSP पर नियमित सरकारी खरीदी और उसे और मजबूत करना है। किसानों को फसल का भाव नहीं मिला रहा। प्रदेश में किसानों को खाद नहीं मिलता। खाद मांगने पर किसानों पिटाई की जाती है। एमपी में गुणवत्ताहीन खाद बांटी जाती है इसमें मध्यप्रदेश देश में तीसरे नंबर पर है। गलत तरीके से प्रदेश में खाद बांटी जा रही है इसमें एमपी दूसरे नंबर पर है। ये आंकड़े कांग्रेस के नहीं लोकसभा में दिए गए आंकड़े हैं। कमलनाथ सरकार की उपलब्धियां गिनाईसचिन यादव ने कमलनाथ सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा- कमलनाथ सरकार ने किसान को राहत नहीं, संरक्षण की गारंटी दी थी। जय किसान ऋण मुक्ति योजना में ₹2 लाख तक फसल ऋण माफ किया। 10 HP तक बिजली बिल आधा किया। मुख्यमंत्री प्याज कृषक प्रोत्साहन योजना से प्याज किसानों को सही दाम दिलाने का प्रयास किया था।शुद्ध के लिए युद्ध के अभियान के जरिए नकली खाद-बीज पर सख्त कार्रवाई की गई थी। कृषि उपकरणों पर सब्सिडी बढ़ाई थी। गोशाला निर्माण से फसल और पशुधन की सुरक्षा की व्यवस्था की।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़े एक घटनाक्रम ने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में बहस छेड़ दी है। नौकरी के लिए जॉइनिंग लेटर लेने पहुंची एक मुस्लिम महिला के बुर्के या नकाब को कथित तौर पर हटाने की कोशिश का मामला सामने आया है। इस पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। मौलाना रजवी ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा मुस्लिम महिला के हिजाब या नकाब को हटाने की कोशिश न केवल उसकी व्यक्तिगत स्वतंत्रता में हस्तक्षेप है, बल्कि यह मुस्लिम समाज की भावनाओं को आहत करने वाला कदम भी है। उन्होंने इसे मुस्लिम महिला का अपमान बताया और मुख्यमंत्री से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की। मौलाना रजवी ने स्पष्ट किया कि हिजाब या नकाब किसी का फैशन नहीं, बल्कि धार्मिक आस्था और व्यक्तिगत अधिकार से जुड़ा विषय है। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को, चाहे वह कितने ही ऊंचे संवैधानिक पद पर क्यों न हो, किसी महिला की धार्मिक पहचान के साथ छेड़छाड़ करने का अधिकार नहीं है। उनके अनुसार, ऐसा आचरण संवैधानिक पद की गरिमा के भी खिलाफ है। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय संविधान हर नागरिक को अपनी पसंद के कपड़े पहनने और अपनी जीवनशैली चुनने की स्वतंत्रता देता है। ऐसे में किसी महिला की धार्मिक पहचान को सार्वजनिक मंच पर चुनौती देना या अपमानित करना संविधान की मूल भावना के विपरीत है। मौलाना के मुताबिक, इस घटना से देशभर के मुसलमानों में गहरी नाराजगी है।
जालौन में किसान ने की आत्महत्या:कुठौंदा खुर्द गांव में गैराज में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
जालौन कोतवाली क्षेत्र के कुठौंदा खुर्द गांव में सोमवार देर रात एक 27 वर्षीय युवक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान अमरेंद्र उर्फ राजन तिवारी के रूप में हुई है। घटना के बाद से परिवार में मातम छा गया है। परिजनों के अनुसार, अमरेंद्र सोमवार रात को घर के बाहर स्थित गैराज में गया था। जब वह काफी देर तक वापस नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इसी दौरान भाई दीपक ने गैराज में जाकर देखा, तो अमरेंद्र का शव रस्सी के फंदे से लटका मिला। इस दृश्य को देखते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई और आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच हो रही है घटना की सूचना तत्काल जालौन कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ फोरेंसिक विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर पंचनामा भरा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई दीपक ने बताया कि अमरेंद्र ने यह कदम क्यों उठाया, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। परिजनों के अनुसार, अमरेंद्र सामान्य स्वभाव का था और किसी तरह के पारिवारिक विवाद या तनाव की कोई स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है। पुलिस आत्महत्या के कारणों को जानने के लिए परिजनों से पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल, घटना से गांव में शोक का माहौल है।
राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में डीग जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में मंगलवार को 'कार्यालय स्वच्छता अभियान' चलाया गया। इस दौरान जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्वयं झाड़ू लगाकर श्रमदान किया और स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई। सामान्य प्रशासन (ग्रुप-2) विभाग के निर्देशानुसार, यह विशेष सफाई अभियान जिले के सभी सरकारी, अर्द्ध-सरकारी कार्यालयों, बोर्ड और निगमों में सुबह 10 बजे से 11 बजे तक आयोजित किया गया। इसमें सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपनी फाइलों और डेस्क से उठकर कार्यालय परिसर, सीढ़ियों और आसपास के क्षेत्र की सफाई की। जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर सफाई अभियान का नेतृत्व किया। उन्होंने स्वयं झाड़ू थामकर सूखे पत्ते और कचरा साफ किया, जिससे अन्य कार्मिकों का उत्साह बढ़ा और सभी ने पूरे मनोयोग से श्रमदान किया। सरकार के निर्देशानुसार, इस अभियान की निगरानी भी सुनिश्चित की गई है। अभियान से संबंधित तस्वीरें DoITC पोर्टल पर 'Two years of Governance' आइकॉन के तहत अपलोड की जाएंगी, ताकि जिले के स्वच्छता प्रयासों को राज्य स्तर पर प्रदर्शित किया जा सके। यह अभियान जिला मुख्यालय के अलावा सभी उपखंड कार्यालयों, तहसील मुख्यालयों और पंचायत समितियों में भी चलाया गया।
कटनी जिले के ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र की छात्राएं बस कंडक्टरों द्वारा मनमाना किराया वसूलने की शिकायत लेकर थाने पहुंचीं। उन्होंने ढीमरखेड़ा थाना पहुंचकर एसडीओपी से लिखित शिकायत की। छात्राओं का आरोप है कि दूरस्थ गांवों से शासकीय महाविद्यालय आने वाली छात्राओं से बस कंडक्टर निर्धारित सरकारी दर से अधिक किराया ले रहे हैं। इससे ग्रामीण और गरीब पृष्ठभूमि की छात्राओं को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बस किराए की समस्या के समाधान के साथ ही, छात्राओं ने एक और मांग रखी। उन्होंने थाना प्रभारी अभिषेक चौबे से अनुरोध किया कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु कोचिंग और मार्गदर्शन की व्यवस्था की जाए। शिकायत के दौरान ढीमरखेड़ा भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष और ठिरी ग्राम पंचायत की सरपंच छवि गौतम भी छात्राओं के साथ मौजूद थीं। उन्होंने अधिकारियों को ठिरी गांव में अवैध शराब की बिक्री की समस्या से अवगत कराया। सरपंच गौतम ने बताया कि अवैध शराब की पेकारियों के कारण महिलाओं को छेड़खानी और असुरक्षा का सामना करना पड़ता है। उन्होंने इन गतिविधियों को तत्काल बंद करने की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी ने तत्काल संज्ञान लिया। उन्होंने थाना प्रभारी अभिषेक चौबे को सभी समस्याओं के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि महाविद्यालय की छात्राओं ने बस किराए को लेकर शिकायत की है। उन्होंने आश्वासन दिया कि बस संचालकों से तत्काल चर्चा कर छात्र-छात्राओं के लिए उचित और निर्धारित दर पर बस व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि छात्राओं द्वारा शैक्षणिक मार्गदर्शन (कोचिंग) की मांग स्वागत योग्य है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस विभाग समय-समय पर बच्चों को शिक्षा और जागरूकता से संबंधित आवश्यक जानकारी और मार्गदर्शन उपलब्ध कराएगा।
हैदरगढ़ में किराना दुकान में आग लगी:आग से 12 लाख का सामान जला, सोमवार देर रात अचानक लगी आग
बाराबंकी जनपद के हैदरगढ़ नगर के मुख्य चौराहे पर सोमवार देर रात एक किराना दुकान में आग लग गई। इस घटना में दुकान में रखा करीब 12 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। कुरैशी वार्ड निवासी सुमित वैश्य की रूही प्रोविजन स्टोर नामक यह दुकान मुख्य चौराहे से कुछ ही दूरी पर स्थित है। सुमित रात करीब 9 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। बताया जा रहा है कि रात लगभग 10 बजे दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई।दु कान से धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने तुरंत दुकान संचालक सुमित वैश्य को फोन पर सूचना दी। हालांकि, जब तक सुमित मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, तब तक आग काफी फैल चुकी थी और दुकान का अधिकांश सामान जलकर खाक हो चुका था। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में दुकानदार और स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। दुकान संचालक सुमित वैश्य ने बताया कि आग में फ्रीजर, नगदी और अन्य कीमती सामान पूरी तरह जल गए। उन्होंने बताया कि दुकान में रोजमर्रा की सभी खाद्य सामग्री रखी जाती थी, जो अब नष्ट हो चुकी है। प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु मल्ल ने जानकारी दी कि देर रात फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने बताया कि दुकान में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है और आग लगने के वास्तविक कारणों की गहन जांच की जा रही है।
आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ। इस विवाद के बाद हवाई फायरिंग का भी मामला सामने आ रहा है। मामले की जानकारी आसपास के लोगों ने पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुड़ गई है। वहीं हवाई फायरिंग की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। यह पूरा मामला पैसे को लेकर हुए विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस आस पास के फुटेज निकालने के प्रयास में जुटी है। लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग करने का आरोप इस मामले में गांव के रहने वाले श्याम सुंदर यादव ने आरोप लगाया कि अपने घर के पास उपस्थित था इसी दौरान गांव के ही विनोद यादव अपने बाइक से पहुंचे और रुपए के लेनदेन को लेकर दोनों में कहा सुनी होने लगी इसके बाद वह अपने घर चला गया। कुछ देर बाद अपने बेटे के साथ अपनी लाइसेंसी पिस्तौल लेकर आया और हवाई फायरिंग करने लगा। इस मामले में पीड़ित श्याम सुंदर ने सिधारी थाने की पुलिस को शिकायती पत्र देकर मामले में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर घटना में शामिल आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
पलवल जिले में एटीएम बूथ पर खड़े दो युवकों ने धोखे से एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 44 हजार रुपए निकाल लिए। गदपुरी थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पैसे निकालने गया था एटीएम, दो युवकों ने रचा धोखा गदपुरी थाना प्रभारी अश्वनी कुमार के अनुसार, नेशनल हाईवे-19 पर स्थित बघौला गांव निवासी तिलोकी पंडित के घर में किराए पर रहने वाले अनिल शर्मा ने शिकायत दी है कि वह पृथला-दुधौला गांव के मोड़ पर स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गया था। वहां पहले से दो युवक मौजूद थे। उन्होंने अनिल से कहा कि वह पहले पैसे निकाल ले, वे बाद में निकाल लेंगे। पिन नंबर देखकर बदल दिया कार्ड अनिल शर्मा ने बताया कि पैसे निकालते समय दोनों युवकों ने उसका एटीएम पिन देख लिया। इसके बाद बातों में उलझाकर उन्होंने उसका एटीएम कार्ड बदल दिया। दोनों कार्ड एक जैसे होने के कारण वह पहचान नहीं पाया और बदला हुआ कार्ड लेकर घर लौट आया। अगले दिन खाते से निकले 44 हजार रुपए अगले दिन सुबह अनिल शर्मा ने मोबाइल पर मैसेज देखा, जिसमें उसके खाते से 44 हजार रुपए निकाले जाने की सूचना थी। ट्रांजैक्शन बस स्टैंड के पास स्थित एटीएम मशीन से हुआ था। पुलिस ने दर्ज किया मामला, रिकॉर्डिंग खंगाल रही टीम पीड़ित ने गदपुरी थाना पुलिस से शिकायत कर आरोपियों को पकड़ने और रकम वापस दिलाने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और एटीएम बूथ की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग खंगाल कर आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है।
फतेहाबाद सदर थाना पुलिस ने अवैध रूप से मेडिकल प्रैक्टिस करने वाले झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में बिना लाइसेंस दवाइयां रखने, अवैध क्लिनिक चलाने तथा आमजन के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने के गंभीर आरोपों में केस दर्ज किया गया है। हेल्थ डिपार्टमेंट व ड्रग इंस्पेक्टर की टीम के साथ की रेडसदर थाना फतेहाबाद प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि गांव बहबलपुर निवासी जगशेर सिंह के विरुद्ध अवैध मेडिकल गतिविधियों की शिकायत मिलने पर सिविल सर्जन फतेहाबाद को पत्राचार किया गया। इसके बाद पीएचसी हिजरावां कलां की मेडिकल ऑफिसर डॉ.अरुण लांबा एवं ड्रग कंट्रोल ऑफिसर दिनेश कुमार की संयुक्त टीम पुलिस के साथ गांव बहबलपुर पहुंची। 22 प्रकार की मिली अंग्रेजी दवाइयांमौके पर जांच के दौरान आरोपी के घर में बने एक कमरे से 22 प्रकार की अंग्रेजी दवाइयां तथा पांच प्रकार के मेडिकल उपकरण बरामद किए गए। आरोपी दवाइयों से संबंधित कोई वैध ड्रग लाइसेंस, खरीद-बिक्री रिकॉर्ड अथवा मेडिकल प्रैक्टिस से जुड़ा कोई सरकारी पंजीकरण प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं कर सका। बरामद सामग्री को सील कर कब्जे में लिया गया। आरोपी मौके से हो गया फरारथाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया। इस संबंध में सदर थाना फतेहाबाद में बीएनएस की धारा 125, 318(2) और ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट 1940 की धारा 18ए व 18सी तथा नेशनल मेडिकल कमीशन एक्ट 2019 की धारा 34 के तहत केस दर्ज किया गया है।
भिंड जिले के देहात थाना क्षेत्र के कीरतपुरा गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक के सीने में गोली लगी है। घटना से ठीक पहले उसने अपने दोस्त को फोन कर रोते हुए सुसाइड करने की बात कही थी। सूचना मिलने पर पुलिस रात 3 बजे मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस इसे आत्महत्या और हत्या, दोनों एंगल से जोड़कर जांच कर रही है। मृतक की पहचान रविकेश तोमर (23) निवासी कीरतपुरा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, रविकेश ने घटना से कुछ देर पहले अपने दोस्त शिवम को फोन किया था। वह फोन पर रो रहा था और कह रहा था कि वह अपनी जीवन लीला समाप्त करने जा रहा है। घबराए दोस्त ने तुरंत रविकेश के चाचा शिवजतन सिंह तोमर को सूचना दी। लेकिन रात करीब 1 बजे घर के पिछवाड़े बने प्लॉट से गोली चलने की आवाज आई। परिजन वहां पहुंचे तो रविकेश मृत पड़ा था। माता-पिता की हो चुकी मौत, भाभी के साथ रहता था रविकेश के माता-पिता का 5 साल पहले निधन हो चुका है। वह घर पर अपनी भाभी किरण के साथ रहता था, जबकि उसका बड़ा भाई हरिकेश हैदराबाद में प्राइवेट नौकरी करता है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गोली 315 बोर के अवैध हथियार से चलाई गई है, जो सीने में फंसी हुई मिली। हत्या या आत्महत्या? उलझी पुलिस पुलिस ने दोपहर 12 बजे शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पुलिस के लिए यह मामला अभी उलझा हुआ है। रविकेश ने सुसाइड किया या उसकी हत्या हुई, यह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बाद ही साफ हो पाएगा। अवैध हथियार कहां से आया, इसकी भी जांच की जा रही है।
डरो मत, सीधे कॉल करो:मैनपुरी में छात्राओं को ASP राहुल मिठास का सुरक्षा मंत्र
ऑपरेशन जागृति 5.0 अभियान के तहत रविवार को कुरावली के तथागत इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं के लिए एक विशेष सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल मिठास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया और आत्मनिर्भर व सतर्क रहने का संदेश दिया। एएसपी राहुल मिठास ने अपने संबोधन में कहा कि जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है। उन्होंने छात्राओं से किसी भी आपात स्थिति में बिना झिझक पुलिस और प्रशासन से संपर्क करने का आग्रह किया। मिठास ने वूमेन पावर हेल्पलाइन 1090, पुलिस आपातकालीन नंबर 112, एम्बुलेंस सेवा 108, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102 और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने साइबर अपराधों से बचाव, सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग और डिजिटल सतर्कता पर भी जोर दिया। इसके बाद थाना प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी ने मिशन शक्ति फेज-5 के उद्देश्यों को स्पष्ट किया। उन्होंने बताया कि इस मिशन का लक्ष्य महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण देना है, जिससे वे बिना किसी डर के शिक्षा और जीवन के अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ सकें। इंस्पेक्टर भाटी ने छात्राओं से छेड़छाड़, उत्पीड़न या साइबर अपराध की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की, यह सुनिश्चित करते हुए कि पुलिस उनकी मदद के लिए हमेशा तैयार है। कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षक, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और स्थानीय पुलिसकर्मी मौजूद रहे। सत्र के अंत में, छात्राओं ने सवाल-जवाब के माध्यम से अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया, जिससे कार्यक्रम अधिक प्रभावी बन सका।
मेरठ में बड़े अजगर की तलाश जारी:छात्र नेता की शिकायत पर पार्षद ने मंगाई जेसीबी, दहशत बरकरार
मेरठ के जागृति विहार एक्सटेंशन और साउथ एक्स कॉलोनी क्षेत्रों में अजगरों की मौजूदगी ने स्थानीय निवासियों में दहशत फैला दी है। बीते कई दिनों से लगातार विशाल अजगर देखे जाने के कारण पूरे इलाके में भय का माहौल है। लोग घरों से बाहर निकलने में भी डर महसूस कर रहे हैं, खासकर बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। रविवार को छात्र नेता विनीत चपराना की शिकायत के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी। टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर एक बड़े अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया था। इसके बावजूद, सोमवार को उसी इलाके से एक और विशाल अजगर मिलने से लोगों में डर और बढ़ गया। वन विभाग ने तत्परता दिखाते हुए इस दूसरे अजगर को भी रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा। लगातार अजगर निकलने की घटनाओं से आशंकित स्थानीय लोगों ने मंगलवार सुबह फिर से शिकायत की। छात्र नेता विनीत चपराना ने वार्ड 18 के स्थानीय पार्षद रविंद्र से संपर्क कर इलाके में स्थायी समाधान की मांग की। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पार्षद ने तुरंत जेसीबी मशीन भिजवाई, ताकि झाड़ियों और खाली प्लॉटों की सफाई कराई जा सके और सबसे बड़े अजगर का पता लगाया जा सके। इसके बाद वन विभाग ने इलाके में सबसे बड़े अजगर की तलाश के लिए व्यापक रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। टीम संभावित ठिकानों, झाड़ियों और नालों के आसपास लगातार सर्च अभियान चला रही है। छात्र नेता ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र को पूरी तरह सुरक्षित घोषित किया जाए, ताकि भविष्य में कोई बड़ी घटना न हो। वन विभाग का कहना है कि जब तक इलाके को पूरी तरह सुरक्षित नहीं कर लिया जाता, तब तक रेस्क्यू अभियान जारी रहेगा। फिलहाल, स्थानीय लोग सतर्क हैं और प्रशासन से जल्द राहत की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
काकादेव में शादी समारोह में गए आर्डिनेंस कर्मी के घर का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी जेवर समेत 35 लाख का माल पार कर दिया था। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है। घटना का मुख्य आरोपी और चोरी का माल खरीदने वाले सर्राफ समेत तीन फरार है। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। पकड़े गए आरोपी पिछले महीने ही जेल से छूटे थे। डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने में पुलिस ने काकादेव से बजरिया तक 150 सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसके बाद स्कूटी के नंबर के आधार पर चोर पकड़ में आए। यह था पूरा मामला... विजय नगर निवासी संतोष कुमार गौतम आर्डिनेंस फैक्ट्री में कार्यरत हैं। वह पिता हरीशंकर सिंह, पत्नी प्रीती व तीन बच्चे निवेदिता, नियति व अतुल के साथ रहते हैं। चार दिसंबर को वह पूरे परिवार के साथ एक परिवारिक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गाजीपुर गए थे। सात दिसंबर को पड़ोस में काम कर रही नौकरानी मीरा मेनगेट खुला देख घर आई तो सामान बिखरा पड़ा देख संतोष कुमार को घटना की जानकारी दी, जिस पर उन्होंने बर्रा विश्वबैंक निवासी भतीजे शौर्यम व दामाद आशीष को घर भेजा। मार्च में होनी है बेटी की शादी उन्होंने अंदर जाकर देखा तो गृहस्थी का सामान बिखरा पड़ा था, अलमारी का लाकर टूटा था। जिसमें सोने का हार, झुमके, चांदी की कटोरी, चम्मच, दो जोड़ी पायल, 5 अंगूठी, दो नथुनी, एक सुई धागा, चेन, सोने की चूड़ी समेत करीब डेढ़ लाख कैश गायब मिला। संतोष ने बताया कि पूरा जेवरात उनके छोटे भाई की पत्नी व बेटी निवेदिता है। बेटी की मार्च में शादी होनी थी, जिस कारण जेवरात तैयार कराए थे। पीड़ित की तहरीर पर काकादेव पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज की। साेमवार देर रात पुलिस ने कर्नलगंज निवासी रवींद्र कुमार,अमन उर्फ करन और सूरज पासवान उर्फ काला को गिरफ्तार किया है। डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि उनके पास से दो अंगूठी,एक सोने का सिक्का,दो चांदी की अंगूठी,स्कूटी बरामद की है। गैंग का सरगना अमरदीप उर्फ माइकल थापा है, जो पिछले साल पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया था। पुलिस टीम को 25 हजार का पुरस्कार इसके साथ ही उसका साथी विशाल शर्मा व चौक बाजार स्थित ज्वैलर्स रमेश भी फरार है। पकड़े गए रवींद्र पर 17,सूरज पर 11 और विशाल पर तीन मुकदमे दर्ज हैं। डीसीपी ने बताया कि घटना का राजफाश करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है।
अयोध्या में एक विधवा महिला ने मिल्कीपुर के न्यायिक तहसीलदार रंजन वर्मा पर 12 लाख रुपये लेने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि तहसीलदार ने उनके पति की विरासत से संबंधित मामले में उनके जेठ के पक्ष में आदेश पारित कर दिया, जबकि वह वैध पत्नी हैं। इस मामले में उपजिलाधिकारी कोर्ट में अपील दायर की गई है, जिसकी अगली सुनवाई 22 दिसंबर को होगी। पीड़िता प्रेम कुमारी, जो पुलिस चौकी हैरिंग्टनगंज क्षेत्र के रामपुर जोहान पूरे मनसा गांव की निवासी हैं, ने आरोप लगाया है कि तहसीलदार रंजन वर्मा ने उनके जेठ अनिल कुमार उपाध्याय से 12 लाख रुपये लिए। यह राशि उनके जेठ ने कुछ जमीन बेचकर और अन्य लोगों से उधार लेकर दी थी। आरोप है कि इस लेनदेन के बाद तहसीलदार ने अनिल कुमार उपाध्याय के पक्ष में आदेश पारित कर दिया। प्रेम कुमारी के अनुसार, उनके पति सुनील कुमार की मृत्यु के बाद परिवार रजिस्टर, मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार, पेंशन, राशन कार्ड और चुनाव पहचान पत्र जैसे सभी सरकारी दस्तावेजों में उन्हें वैध पत्नी दर्शाया गया है। इसके बावजूद, मिल्कीपुर के न्यायिक तहसीलदार द्वारा पारित आदेश में विरासत का लाभ किसी अन्य व्यक्ति के नाम कर दिया गया, जो वास्तविक तथ्यों के विपरीत है। यह मामला कुल 13 बीघा जमीन से संबंधित है। इस आदेश के खिलाफ प्रेम कुमारी ने नियमानुसार उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर के समक्ष अपील/प्रार्थना पत्र दायर किया था। पीड़िता का कहना है कि इस अपील पर 15 दिनों के भीतर निर्णय अपेक्षित था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। हालांकि, अब इस मामले की सुनवाई एसडीएम कोर्ट में हो चुकी है, जिसमें कोई निर्णय नहीं हो सका। अगली सुनवाई की तारीख 22 दिसंबर निर्धारित की गई है।
नरसिंहपुर जिले में यूरिया वितरण व्यवस्था में अव्यवस्थाओं को लेकर किसानों का आक्रोश मंगलवार को सामने आया। ठेमी-करकबेल मार्ग पर नयागांव स्थित वेयर हाउस के सामने किसानों ने चक्का जाम कर दिया, जिससे लगभग एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। चक्का जाम की सूचना मिलते ही गोटेगांव के तहसीलदार और ठेमी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। प्रदर्शनकारी किसानों ने आरोप लगाया कि प्रशासन यूरिया की पर्याप्त आपूर्ति का दावा कर रहा है, लेकिन उन्हें खाद के लिए लंबी कतारों और जटिल टोकन प्रणाली का सामना करना पड़ रहा है। इसी नाराजगी के चलते किसानों ने सड़क अवरुद्ध कर विरोध दर्ज कराया। वहीं, कृषि उपसंचालक मोरिस नाथ ने स्पष्ट किया कि जिले में यूरिया की कोई कमी नहीं है। उनके अनुसार, पैक्स और डबल लॉक केंद्रों में पर्याप्त भंडारण मौजूद है। हाल ही में एक रैक के माध्यम से 3633 मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुआ है। गाडरवारा डबल लॉक केंद्र में 136 मीट्रिक टन और सालीचौक में 108 मीट्रिक टन यूरिया का भंडारण किया गया है। इसके अतिरिक्त, जिले की समितियों में लगभग 900 मीट्रिक टन यूरिया का वितरण भी किया गया है। उन्होंने बताया कि वितरण को सुव्यवस्थित रखने के लिए टोकन प्रणाली लागू की गई है, जिसके तहत प्रतिदिन सीमित संख्या में किसानों को खाद दी जाती है। एक पीओएस मशीन से रोजाना लगभग 100-125 किसानों को ही यूरिया मिल पाता है। कृषि उपसंचालक ने किसानों से धैर्य रखने और सहयोग करने की अपील करते हुए आश्वासन दिया कि जिन्हें अगले दिन का टोकन दिया गया है, उन्हें नियमानुसार यूरिया उपलब्ध कराया जाएगा।
नूंह जिले के पिनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में नाबालिग लड़की का अपहरण के उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने ऑपरेशन हॉटस्पॉट के तहत गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान साबिर पुत्र समसुद्दीन निवासी झिमरावट थाना पिनगवां के रूप में हुई है। आरोपी करीब 3 साल से पुलिस गिरफ्त से फरार चल था। पुलिस ने साबिर को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर घोषित किया जा चुका था आरोपी पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि यह आरोपी जनवरी 2023 में दर्ज हुए गंभीर मामले में वांछित चल रहा था। पिनगवां थाना में धारा 363, 366ए, 376 डी, 450, 506, तथा POCSO एक्ट की धारा 6 के तहत आरोपी पर केस दर्ज किया गया था। आरोपी को 29 अगस्त 2024 को जेएमआईसी सचिन कुमार सिंह की कोर्ट पुन्हाना द्वारा प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर घोषित किया जा चुका था। पुलिस की लगातार प्रयासों से अब उसे गिरफ्तार कर हवालात में रखा गया। मंगलवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे ज्यूडिशियल कस्टडी में जिला जेल भेज दिया गया।
लखनऊ के राजेंद्र नगर स्थित नवयुग कन्या महाविद्यालय में 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी विंग ने विजय दिवस मनाया। यह कार्यक्रम 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारत की ऐतिहासिक जीत की 54वीं वर्षगांठ पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर भारतीय सैनिकों को याद किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय के मार्गदर्शन और एनसीसी अधिकारी मेजर मनमीत कौर सोढ़ी के संयोजन में कैडेट्स को विजय दिवस के महत्व से अवगत कराया गया।कैडेट्स को बताया गया कि यह दिन भारत की सैन्य शक्ति, अदम्य साहस और रणनीतिक क्षमता का प्रतीक है। 1971 में भारत ने पाकिस्तान को न केवल जवाब दिया, बल्कि ऐसा प्रहार किया जिससे दुनिया का भू-राजनीतिक नक्शा बदल गया। इस कार्यक्रम में सीनियर अंडर ऑफिसर अंजलि बाजपेई, अंडर ऑफिसर बुशरा हामिद, दीप्ति, सार्जेंट प्रिया सिंह कुशवाहा, प्रीति कुमारी और आस्था त्रिपाठी सहित कई कैडेट्स उपस्थित रहे।
बांदा में महिला ने की आत्महत्या:खेत से लौटकर घर में लगाई फांसी, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा
बांदा में एक 50 वर्षीय महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह घटना बांदा जनपद के अतर्रा कोतवाली क्षेत्र के आऊ गांव में हुई। यहां की निवासी 50 वर्षीय मुन्नी, पत्नी देशराज, खेत से लौटने के बाद अपने घर में अकेली थीं। उन्होंने कमरे के अंदर छप्पर की धन्नी से रस्सी बांधकर फांसी लगा ली। जब परिजन घर लौटे और कमरे में देखा, तो मुन्नी फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिलीं। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को फंदे से नीचे उतारा और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
राज्य सरकार के सफल दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन एवं सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के संयुक्त तत्वावधान में भीलवाड़ा नगर निगम टाउनहॉल में आज से तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारम्भ विधायक अशोक कोठारी, जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, नगर निगम महापौर राकेश पाठक ने किया। राज्य सरकार की योजनाओं से आमजन जीवन में हुआ परिवर्तन प्रदर्शनी का अवलोकन करने के पश्चात अतिथियों ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं ने आमजन के जीवन स्तर में सकारात्मक परिवर्तन लाने का कार्य किया है।जिला स्तरीय प्रदर्शनी का उद्देश्य राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यों तथा विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त उपलब्धियों को आमजन के समक्ष प्रभावी एवं सुलभ रूप में प्रस्तुत करना है। विकास पुस्तिका का विमोचन इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों ने जिले की विकास यात्रा, नवाचारों तथा उपलब्धियों को समाहित करती जिला विकास पुस्तिका का भी विमोचन किया किया। पुस्तिका में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क, शहरी एवं ग्रामीण विकास, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक सुरक्षा एवं रोजगार सृजन जैसे प्रमुख क्षेत्रों में किए गए कार्यों का संक्षिप्त एवं तथ्यात्मक विवरण प्रस्तुत किया गया। दो साल की उपलब्धियों की पुस्तक, पॉकेट बुकलेट का वितरण इस दौरान आमजन, विद्यार्थियों तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने जिला स्तरीय प्रदर्शनी के माध्यम से विभिन्न जानकारियां प्राप्त की। इस दौरान सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के फोल्डर, दो वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित पुस्तक तथा पॉकेट बुकलेट का सभी को वितरण किया गया। इनकी रही मौजूदगी इस दौरान सीईओ जिला परिषद चन्द्रभान सिंह भाटी, जनसम्पर्क अधिकारी रविन्द्र कुमार वैष्णव, एपीआरओ ईशान्त काबरा सहित सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के अधिकारी-कर्मचारी,विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
चित्रकूट में श्रीराम नाम संकीर्तन महायज्ञ शुरू:तरौंहा के रामबाग अखाड़े में होंगे कई धार्मिक आयोजन
चित्रकूट। धर्मनगरी चित्रकूट के तरौहां स्थित रामबाग में अखिल भारतीय श्रीपंच रामानंदीय खाकी अखाड़ा द्वारा श्रीराम नाम संकीर्तन एवं जप महायज्ञ का शुभारंभ किया गया। यह आयोजन साकेतवासी गुरुदेव महंत जयदेव दास खाकी की द्वितीय पुण्य स्मृति में हो रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को श्री ब्रम्हा पीठाधीश्वर काठिया परिवारचार्य स्वामी रामरतन देवाचार्य महाराज और अयोध्या, चित्रकूट व उज्जैन से आए संतों की उपस्थिति में हुआ। इस महायज्ञ के तहत जनवरी माह में श्री शतचण्डी महायज्ञ और श्रीमद् भागवत कथा का भी आयोजन किया जाएगा। स्वामी रामरतन देवाचार्य महाराज ने इस अवसर पर सनातन धर्म से लोगों की बढ़ती दूरी पर चिंता व्यक्त की। अखिल भारतीय श्रीपंच रामानंदीय खाकी अखाड़ा के बाल योगी महंत अमृतदास खाकी और वनगढ़ पीठाधीश्वर महंत संतोष दास खाकी ने बताया कि खाकी शब्द का अर्थ व्यापक है और यह सातों अखाड़ों में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। उन्होंने बताया कि उनके पूर्वजों ने हजारों वर्षों तक यहां तपस्या की है। आयोजन के तहत 19 जनवरी को विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जबकि 27 जनवरी को पूर्णाहुति होगी। 28 जनवरी को संतों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें देशभर के कई संत शामिल होंगे। इस अवसर पर महंत दिव्यजीवन दास, महंत अनूपदास, महंत राममनोहर दास, महंत अखिलेश दास, महंत रामजनम दास और प्रांतीय धर्माचार्य प्रमुख राकेश पाण्डेय सहित कई गणमान्य संत और धर्माचार्य उपस्थित रहे।
पीथमपुर में खंडहर मकान में अधजला शव मिला:हत्या की आशंका, दीवार टंगी मिली हरे कलर की शर्ट
पीथमपुर के औद्योगिक नगर सेक्टर एक थाना क्षेत्र के पटेल मोहल्ले में एक खंडहर मकान में अज्ञात व्यक्ति का अधजला शव मिला है। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सहायक उप निरीक्षक के.के. परिहार से मिली जानकारी के अनुसार, आज दोपहर थाने को फोन पर सूचना मिली थी। बताया गया कि पटेल मोहल्ले के पास एक खंडहर मकान में अधजला शव पड़ा है और वहां से बदबू आ रही है। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस को मौके पर एक व्यक्ति का अधजला शव मिला। मकान पूरी तरह खाली और खंडहर जैसी स्थिति में था, जो बस्ती से कुछ दूरी पर स्थित है। शव के आसपास शराब की खाली बोतलें, माचिस और बीड़ी के टुकड़े भी बरामद हुए हैं। दीवार पर एक हरे कलर की शर्ट टंगी मिली है। पुलिस ने हत्या कर शव जलाए जाने की आशंका जताई है। प्रथम दृष्टया मृतक भिखारी प्रवृत्ति का प्रतीत हो रहा है। पुलिस का अनुमान है कि संभवतः बीड़ी की चिंगारी से उसके बिस्तर में आग लग गई होगी, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस ने मौका पंचनामा बनाकर शव को नगर पालिका के वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। अज्ञात मृतक की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्र में पूछताछ शुरू कर दी गई है। पुलिस इस मामले में सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है।
बरेली में 26 सितंबर को हुई हिंसा के मामले में मौलाना तौकीर रजा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पुलिस ने इस प्रकरण से जुड़े सात गंभीर मामलों में चार्जशीट दाखिल कर दी है। यह चार्जशीट मौलाना तौकीर रजा सहित कुल 90 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में पेश की गई है। पुलिस के अनुसार, 26 सितंबर को मौलाना तौकीर रजा ने इस्लामिया ग्राउंड में भीड़ इकट्ठा करने का आह्वान किया था। इसके बाद कोतवाली थाना क्षेत्र के जिला पंचायत रोड पर स्थिति बेकाबू हो गई। जिला पंचायत गेट के सामने प्रदर्शन के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया, जिसके जवाब में पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों से हथियार, वायरलेस सेट और एंटी-राइट गन तक छीन ली थी। इस घटना के संबंध में कुल 12 मुकदमे दर्ज किए गए थे। इनमें दंगा, सरकारी कार्य में बाधा, सरकारी संपत्ति को नुकसान और पुलिस पर हमला जैसी गंभीर धाराएं लगाई गई हैं। पुलिस अब तक इस मामले में 100 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि 18 लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं। जांच के बाद सात मामलों में चार्जशीट दाखिल की गई है, जबकि शेष मामलों में विवेचना अभी जारी है। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि 26 सितंबर के प्रकरण में कुल 12 मुकदमे दर्ज किए गए थे। इनमें से 7 मुकदमों में आज की तारीख तक चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। इन 7 मुकदमों में कुल 90 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है, जिनमें मौलाना तौकीर रजा और उनके प्रमुख साथी उपद्रवी शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में 100 से अधिक लोगों को चिह्नित किया गया है, जिनमें गिरफ्तारियां और नोटिस जारी करना शामिल है। शेष आरोपियों के खिलाफ भी जल्द कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
49 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार:रायबरेली से लखनऊ ले जाई जा रही थी खेप, कार जब्त
निगोहां पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टीम ने एक संयुक्त कार्रवाई में 49.050 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी 15 दिसंबर 2025 की देर शाम नगराम-निगोहां मार्ग से मीरकनगर जाने वाले रास्ते पर हुई। गिरफ्तार तस्कर की पहचान रायबरेली जिले के जगतपुर थाना क्षेत्र के जिगना पूरे देव निवासी अनिकेत मौर्या उर्फ अतुल मौर्या (22) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से 49.050 किलोग्राम अवैध गांजा, तस्करी में प्रयुक्त हुंडई ऑरा कार (UP-33CK-6816) और दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए हैं। अनिकेत यह गांजा पीजीआई लखनऊ में किसी व्यक्ति को बेचने जा रहा था। इस संबंध में निगोहां थाने में अनिकेत मौर्या उर्फ अतुल मौर्या और अनोखेलाल जायसवाल (निवासी हरदूसराय, थाना जगतपुर, रायबरेली) के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। बरामद अवैध गांजे की बाजार कीमत लगभग 7 लाख रुपए आंकी गई है। आरोपी अनिकेत मौर्या ने पुलिस को बताया कि उसे यह गांजा अनोखेलाल जायसवाल ने दिया था। अनोखेलाल ने अनिकेत को निर्देश दिया था कि वह लखनऊ में पीजीआई के पास पहुंचकर उसे फोन करे, जिसके बाद उसे बताया जाएगा कि गांजा किसे देना है।
हरदोई में महाराजा सल्हीय पासी की ऐतिहासिक पहचान से कथित छेड़छाड़ के विरोध में पासी समाज ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन डीएम कोसौंपा है। जिलाधिकारी हरदोई के माध्यम से भेजे गए इस ज्ञापन में विवादित निर्माण और कार्यक्रमों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई है। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि संडीला की विधायक श्रीमती अल्का सिंह अर्कवंशी ने सरकारी धन और संसाधनों का उपयोग कर एक विवादित स्थल पर महाराजा सल्हीय पासी का नाम बदलकर 'महाराजा सल्हीय सिंह अर्कवंशी' अंकित कराया है। पासी समाज ने इसे शासकीय गजेटियरों, राजस्व अभिलेखों और ऐतिहासिक ग्रंथों के विपरीत बताते हुए अपनी पहचान को विकृत करने वाला कृत्य करार दिया है। समाज का कहना है कि इस बदलाव से भ्रम, असंतोष और जातीय तनाव की स्थिति उत्पन्न हो रही है। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि एसडीएम संडीला और जिलाधिकारी हरदोई की आख्याओं में महाराजा सल्हीय पासी का संबंध पासी समाज से दर्ज है और किसी भी आधिकारिक दस्तावेज में उन्हें किसी अन्य पहचान से प्रमाणित नहीं किया गया है। पासी समाज ने बताया कि मामला माननीय अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग में लंबित होने के बावजूद 27 नवंबर 2025 को विवादित स्थल पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसे न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावित करने वाला कदम बताया गया है। ज्ञापन में 5 दिसंबर 2025 को सांसद अशोक रावत द्वारा संसद में वीर पासी शासकों के इतिहास को पाठ्यपुस्तकों में शामिल करने की मांग का भी समर्थन किया गया है। पासी समाज की मुख्य मांगों में 'सिंह अर्कवंशी' नाम से किसी भी निर्माण या कार्यक्रम पर तत्काल रोक लगाना, गलत नाम हटाकर 'महाराजा सल्हीय पासी' नाम पुनः स्थापित करना और अगले आदेश तक स्थल पर सभी गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाना शामिल है। यह ज्ञापन अखिल भारतीय पासी महासभा के प्रदेश महासचिव राम बाबू पासी के हस्ताक्षर से सौंपा गया है।
महराजगंज में साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश:2 आरोपी गिरफ्तार, सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगी करते थे
महराजगंज पुलिस ने सरकारी योजनाओं के नाम पर साइबर ठगी करने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में बैंक खातों से जुड़ी किट, सिम कार्ड, मोबाइल फोन और नकदी बरामद की गई है। एसपी ने बताया कि आरोपी आमजन को सरकारी योजनाओं, आर्थिक सहायता और विभिन्न लाभ दिलाने का झांसा देकर उनके नाम से बैंक खाते खुलवाते थे। इन खातों की पूरी किट, जिसमें पासबुक, एटीएम कार्ड, चेक बुक और लिंक मोबाइल सिम शामिल थे, उन्हें बस व कूरियर के जरिए अन्य राज्यों में संचालित कॉल सेंटरों तक भेज दिया जाता था। इन खातों का इस्तेमाल साइबर ठगी से प्राप्त रकम को मंगाने और निकालने के लिए किया जाता था, जिससे खाताधारक अनजाने में साइबर अपराध का हिस्सा बन जाते थे। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने बताया कि साइबर धोखाधड़ी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत साइबर थाना पुलिस ने इस नेटवर्क का भंडाफोड़ किया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल फोन, 71 चैट पीडीएफ, 76 बैंक खाता नंबरों का विवरण, 80 सिम कार्ड व मोबाइल नंबर तथा 5600 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इन खातों के माध्यम से लाखों रुपये की साइबर ठगी की गई है। पुलिस अब गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों और पूरे नेटवर्क की गहन जांच कर रही है।
1971 युद्ध में भारत की निर्णायक विजय:बुलंदशहर में शहीदों को श्रद्धांजलि, पूर्व सैनिक सम्मानित
आज ही के दिन 1971 में भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर निर्णायक विजय हासिल की थी। यह दिन भारत की सैन्य शक्ति, रणनीति और संकल्प का प्रतीक है। इस ऐतिहासिक क्षण को 'विजय दिवस' के रूप में मनाया जाता है, जिसमें भारतीय सेना के बलिदान, साहस और शौर्य को नमन किया जाता है। इसी कड़ी में, बुलंदशहर जनपद में 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान शहीद हुए 39 वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। जिलाधिकारी श्रुति ने काला आम स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया। इस अवसर पर, युद्ध में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले 30 पूर्व सैनिकों को भी सम्मानित किया गया। उन्हें माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर उनके शौर्य और सेवा के प्रति आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन (नौ सेना) अनिल कुमार शर्मा सहित कई पूर्व सैनिक और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
अलीगढ़ के थाना रोरावर क्षेत्र के खेरेश्वर चौराहे पर मंगलवार दोपहर ट्रैफिक ड्यूटी के दौरान दो युवकों ने दरोगा पर हमला कर दिया। देवरिया के लिए बस रुकवाने से मना करने पर भड़के आरोपियों ने पुलिस बूथ से ही लोहे की रॉड निकालकर प्रहार कर लिया। दरोगा के लहूलुहान होने पर आरोपी वहां से भागने लगे। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने राहगीरों की मदद से दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। ट्रैफिक नियंत्रण के लिए लगी थी ड्यूटी थाना रोरावर में तैनात दरोगा राघवेंद्र खेरेश्वर चौराहे पर ट्रैफिक नियंत्रण के लिए ड्यूटी पर थे। दोपहर के समय वह पुलिस बूथ में बैठे थे। इसी दौरान वहां देवरिया निवासी दो युवक इमरान और वसीम पहुंच गए। दोनों ने दरोगा से देवरिया के लिए बस रुकवाकर बैठाने के लिए कहा। पुलिस बूथ से ही निकाली लोहे की रॉड दरोगा ने युवकों ने स्वयं बस रोककर बैठने के लिए कह दिया। इसी बात पर विवाद बढ़ गया और कहासुनी होने लगी। इसी दौरान आरोपियों ने पुलिस बूथ में रखी लोहे की रॉड निकालकर दरोगा पर हमला कर दिया। सिर में रॉड लगते ही दरोगा लहूलुहान हो गए। राहगीरों की मदद से पकड़े आरोपी दरोगा के घायल होते ही आरोपी वहां से भागने लगे। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने राहगीरों की मदद से आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों को रोरावर थाने भेज दिया। वहीं, घायल दरोगा राघवेंद्र को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। एक आरोपी बीबीए का छात्र पुलिस पूछताछ में एक आरोपी ने अपना नाम इमरान निवासी राघव नगर, देवरिया बताया है। वह अलीगढ़ के अलबरकात कॉलेज में बीबीए थर्ड सेमेस्टर का छात्र है। दूसरे आरोपी ने अपना नाम वसीम पुत्र हासिम, निवासी सईद नगर, देवरिया बताया है, जो अलीगढ़ अपने दोस्त से मिलने आया था।
शाजापुर में मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान ग्राम पंचायत मोरटा की महिलाओं ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर दोपहर 12 बजे करीब बिजली समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने डिप्टी कलेक्टर नेहा गंगारे को कलेक्टर के नाम संबोधित यह ज्ञापन दिया, जिसमें मोरटा बर्डी क्षेत्र में अतिरिक्त बिजली डीपी लगाने की मांग की गई है। ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम मोरटा बर्डी में वर्तमान में केवल एक ही बिजली डीपी है। इस पर अत्यधिक लोड होने के कारण लगातार तकनीकी खराबी आ रही है, जिससे बार-बार बिजली गुल हो जाती है। बिजली आपूर्ति बाधित होने से घरेलू कामकाज, बच्चों की पढ़ाई और अन्य दैनिक गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। महिलाओं ने यह भी बताया कि ओवरलोड के कारण बिजली की खपत भी अधिक दर्शाई जाती है, जिससे उपभोक्ताओं को भारी-भरकम बिल चुकाने पड़ रहे हैं। ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि वे समय पर बिजली बिल जमा करना चाहती हैं, लेकिन अधिक बिल आने से उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि क्षेत्र में एक अतिरिक्त डीपी स्थापित की जाए, ताकि लोड संतुलित हो सके और बिजली आपूर्ति सुचारु बनी रहे। महिलाओं ने प्रशासन से इस समस्या पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगी। जनसुनवाई में मौजूद अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को समझते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
हाथरस में ट्रेन की चपेट में आकर ग्रामीण की मौत:कोहरे के कारण रेलवे ट्रैक पार करते समय हुआ हादसा
हाथरस के सिकंद्राराऊ कोतवाली क्षेत्र में एक ग्रामीण की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह घटना गांव माधुरी के निकट पूर्वोत्तर रेलवे ट्रैक पर कोहरे के कारण हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान 45 वर्षीय योगेंद्र कुमार पुत्र रक्षपाल सिंह के रूप में हुई है, जो गांव माधुरी का निवासी था और खेती-बाड़ी करता था। बताया गया है कि कोहरे के दौरान वह अपने पशुओं को देखने के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रहा था, तभी एक पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई और पुलिस भी मौके पर पहुंची। थोड़ी देर में मृतक की पहचान हो गई और उसके परिजन भी वहां पहुंच गए। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है। योगेंद्र कुमार के निधन से परिवार में शोक का माहौल है। वह अपने पीछे तीन बच्चे छोड़ गए हैं।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पूर्व राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष नितिन नवीन सिन्हा को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति पर स्थानीय चित्रांश समाज ने मंगलवार को पीलीभीत के मोहल्ला खकरा स्थित तिकुनिया पार्क में एक कार्यक्रम आयोजित कर हर्ष व्यक्त किया। इस अवसर पर कायस्थ समाज के लोगों में विशेष उत्साह देखा गया। समाज के सदस्यों ने आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किया और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए भा.वि.परिषद के प्रांत संयोजक सौरभ सक्सेना ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया और समाज को एकजुट होने का आह्वान किया। समाज के वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि नितिन नवीन का राष्ट्रीय स्तर पर इस महत्वपूर्ण पद पर चयन होना कायस्थ समाज के लिए गर्व का विषय है। वक्ताओं ने बताया कि नितिन नवीन ने अपने कार्य, संगठनात्मक क्षमता और जनसेवा के माध्यम से यह सिद्ध किया है कि वे इस दायित्व के लिए पूर्णतः योग्य हैं। उनके राजनीतिक और सामाजिक योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि उनके नेतृत्व में राष्ट्रीय राजनीति में कायस्थ समाज की भूमिका और अधिक सशक्त होगी। समाज के वरिष्ठजनों और युवाओं ने एक स्वर में विश्वास जताया कि नितिन नवीन अपने नए दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ करेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि वे समाज और संगठन के हित में निरंतर कार्य करते रहेंगे। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे। इनमें मुख्य रूप से कायस्थ सेवा समिति के महेश नारायन सक्सेना, सुशील बाबू सक्सेना, अविनाश चंद्रा, शेखर सक्सेना, अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के संजय सक्सेना, विपिन कुमार सक्सेना, रामजी नाथ सक्सेना, भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष विकास श्रीवास्तव, नगर उपाध्यक्ष नितिन प्रभात सक्सेना, पूर्व सभासद विश्वास प्रकाश सक्सेना, तुषार चंद्रा और उमाकांत सक्सेना शामिल थे। कार्यक्रम के अंत में आयुष सक्सेना, राहुल सक्सेना और प्रतीक सक्सेना ने उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
फरीदाबाद में चाय की भाप लेते समय हार्ट फेल:27 साल के ऑटो मैकेनिक की मौत, 8 साल से दुकान खोल रखी थी
फरीदाबाद के नहर पार इलाके में ओल्ड चुंगी स्थित चाय की भाप लेते समय हार्ट फेल होने से एक 27 साल के ऑटो मैकेनिक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। मृतक पिछले लगभग 8 साल से अपनी दुकान खोल कर मैकेनिक का काम कर रहा था। चाय की भाप लेते समय सांस रूकी चुंगी मोड नहर पार के रहने वाले उमेश ने बताया कि, उसका छोटा भाई संजय (27) ऑटो मैकेनिक का काम करता था। चुंगी मोड पर ही उसने दुकान खोल रखी थी। उमेश ने बताया कि दुकान पर काम करने वाले लड़कों ने बताया कि आज सुबह संजय सभी के लिए चाय बना रहा था। चाय बनाते समय वह चाय से निकलने वाली भाप को सूंघ रहा था। भाप को सूंघते हुए अचानक से वह नीचे जमीन में गिर पड़ा और उसकी सांस रूक गई। दुकान पर काम करने वाले वाले दूसरे कर्मचारी उसको अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हार्ट फेल होने से हुए मौत मृतक के भाई के अनुसार संजय का अचानक से हार्ट फेल हो गया जिस कारण से उसकी मौत हो गई । संजय के परिवार में उसकी पत्नी और 8 साल का बेटा है। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। खेड़ी पुल थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अचरोल स्थित महात्मा ज्योति राव फूले विश्वविद्यालय (एमजेआरपीयू) के खेल परिसर में सोमवार को पांच दिवसीय वेस्ट जोन ओलिंपिक स्पर्धा टेबल टेनिस (पुरुष) टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन ध्वजारोहण और मार्च-पास्ट के साथ किया गया। इस अवसर पर सांसद राजेंद्र गहलोत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। खेल सचिव आईएएस नीरज के पवन विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन निर्मल पंवार ने की। लगभग 500 खिलाड़ी भाग ले रहे इस टूर्नामेंट में राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, गोवा और महाराष्ट्र के 100 से अधिक विश्वविद्यालयों के लगभग 500 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। यह स्पर्धा क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करेगी। उद्घाटन के बाद पहले दिन रोमांचक मुकाबले खेले गए, जिसमें खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अतिथियों ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को खेल गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसने खिलाड़ियों और दर्शकों का मनोरंजन किया।
शहडोल के गोहपारू थाना क्षेत्र के मोहतरा गांव में एक खेत में नवजात बच्ची का शव मिला है। ग्रामीणों ने खेत में शव देखकर तत्काल गोहपारू थाना पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की। पुलिस के अनुसार, नवजात बच्ची का शव मोहतरा आईटीआई कॉलेज के पीछे स्थित एक खेत में पड़ा मिला। प्रथम दृष्टया बच्ची की उम्र एक से दो दिन के बीच प्रतीत हो रही है। आशंका जताई जा रही है कि बच्ची को यहां फेंका गया था। ग्रामीणों ने बताया कि खेत में काम करते समय उनकी नजर नवजात के शव पर पड़ी थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके का मुआयना किया और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है, ताकि मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सके। गोहपारू थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने जानकारी दी कि नवजात बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इस मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी गई है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि नवजात को किसने और किन परिस्थितियों में खेत में फेंका। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में हाल ही में प्रसव हुई गर्भवती महिलाओं की जानकारी भी जुटा रही है। फिलहाल, पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लखनऊ वालों को राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल की सौगात अटल जयंती पर मिलने वाली है। आईआईएम रोड पर भव्य स्थल बनकर तैयार है जिसमें पंडित अटल बिहारी वाजपेई , डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल समेत भाजपा के तीन दिग्गज नेताओं को समर्पित कांस्य की 63 फिट ऊंची मूर्ति लगाई गई है। 'राष्ट्र प्रेरणा स्थल' ₹230 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है। 65 एकड़ का यह परिसर 1.5 लाख लोगों की क्षमता रखता है। कई किलोमीटर दूर से ही यह भव्य मूर्तियां लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। स्थल की तैयारी लगभग पूरी की जा चुकी है जो दिन में कमल के आकार में नजर आता है तो वही रात में दूधिया रोशनी में डूबा हुआ यह प्रेरणा स्थल लोगों को बेहद आकर्षित कर रहा है।
कासगंज के संयुक्त जिला चिकित्सालय में मंगलवार को सर्वाइकल कैंसर विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। अलीगढ़ मंडल की आयुक्त की पहल और जिलाधिकारी कासगंज के निर्देश पर आयोजित इस शिविर का उद्घाटन कमिश्नर ने मुख्य अतिथि के रूप में फीता काटकर किया। यह शिविर 15 से 45 वर्ष आयु वर्ग की बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए है। इस विशेष टीकाकरण कार्यक्रम में लगभग 100 बालिकाओं को ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (HPV) वैक्सीन लगाई जाएगी। इस पहल का मुख्य उद्देश्य सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम और बचाव करना है। एचपीवी वैक्सीन ह्यूमन पेपिलोमा वायरस के संक्रमण से बचाव करती है। यह वायरस गर्भाशय ग्रीवा और योनि को संक्रमित कर कैंसर का कारण बन सकता है। यह टीका शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत कर भविष्य में वायरस के संक्रमण से कैंसर की संभावना को 95 प्रतिशत कम करेगा।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने एसआईआर के दौरान अनुपस्थित, शिफ्टेड, डिलीटेड एवं मृतक मतदाताओं के सत्यापन के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने की हिदायत दी है। प्रयागराज में कार्यकर्ताओं से मुलाकात में उन्होंने कहा कि गणना कार्य में लगे बीएलओ से संपर्क बनाए रखें। अल्प समय के लिए बाहर गए मतदाता, जो शादी-विवाह, त्योहार या अन्य अवसरों पर लौटते रहते हैं उन्हें अनुपस्थित या शिफ्टेड न समझें। इसी तरह किसी व्यक्ति का नाम दो जगह सूची में हो तो उसकी अनुमति से एक जगह से हटाएं। मृतक मतदाताओं का सत्यापन भी पूरी सावधानी से करें। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश भर में तैनात पीडीए प्रहरी विशेष पुनरीक्षण कार्य में लगे कर्मियों का सहयोग भी किया जा रहा है। इस दौरान एमएलसी डॉ. मान सिंह यादव, पूर्व मंत्री दद्दू प्रसाद, जिलाध्यक्ष अनिल यादव, प्रदेश प्रवक्ता दान बहादुर सिंह मधुर, श्रीमती संगीता पटेल, दूधनाथ पटेल, डॉ. वाईएसपी पटेल, शांति प्रकाश, संगम लाल मौर्य, सुरेश कुमार, जगदीश यादव, जय सिंह यादव एडवोकेट, हरिश्चंद्र, पंकज पटेल आदि मौजूद रहे।
हमारे दोस्त की गलती नहीं थी। वह फुटबॉल खेल रहा था और बॉल अंकल के गेट में टकरा गई थी। कुछ टूटा नहीं था, फिर भी अंकल गालियां बकने लगे। वह सरिया लेकर उसे मारने आए थे, लेकिन सरिया नहीं मारी। आसपास के लोग दोस्त को बचा रहे थे, लेकिन अंकल की मम्मी वहां आ गई। वह कह रही थी कि इसे नंगा करके मारो। फिर अंकल ने हमारे दोस्त के कपड़े फाड़ दिए। यह बात कल्याणपुर में फुटबॉल खेलने के कारण मार खाने वाले 11वीं छात्र के दोस्तों ने भास्कर को बताई। उन्होंने बताया कि उनके दोस्त की कोई गलती नहीं थी। कुछ टूटा भी नहीं था, फिर भी आरोपी नाबालिग छात्र के साथ गाली गलौज करने लगा और उसे बुरी तरह से पीट दिया। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। रविवार को छात्र के साथ हुई थी मारपीटकल्याणपुर थाना क्षेत्र के इंद्रानगर निवासी प्रशांत श्रीवास्तव शिक्षक हैं। उनका बेटा 11वीं का छात्र है। रविवार शाम को वह घर के पास बने सेंट्रल पार्क में फुटबॉल खेलने गया था। यहां उसके दोस्त भी आने वाले थे और वह उनका इंतजार कर रहा था। दोस्तों के इंतजार के दौरान छात्र अकेले ही फुटबॉल की प्रैक्टिस करने लगा। फुटबॉल इलाके में रहने वाले एक दबंग व्यक्ति के मेन गेट से टकरा गई और जोरदार आवाज हुई। आरोपी इसी बात से उग्र हो गया और गाली बकते हुए पार्क में आ गया। आरोीप ने छात्र के साथ मारपीट की और उसके कपड़े फाड़कर अर्धनग्न कर दिया। पुलिस के सामने हुआ था समझौताघटना के बाद कल्याणपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची थी। जिसके बाद दोनों पक्षों को क्षेत्रिय चौकी लाया गया था। पुलिस के सामने दोनों पक्षों ने आपसी बातचीत से समझौता कर लिया था। जिसके बाद मामला शांत हो गया था। लेकिन सोमवार को घटना का वीडियो वायरल हो गया। यह वीडियो आसपास के लोगों ने बनाया था, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। जिसके बाद पुलिस दुबारा एक्टिव हुई है और छात्रों से पूछताछ की गई। अगर तहरीर मिलेगी तो होगा मुकदमाकल्याणपुर थाना प्रभारी राजेंद्र कांत शुक्ला ने बताया कि दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से समझौता किया है। अगर तहरीर मिलेगी तो मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
भोपाल में नगर निगम के अधूरे हाउसिंग फॉर ऑल प्रोजेक्ट को लेकर अब लोगों का गुस्सा फूटने लगा है। मंगलवार को 12 नंबर मल्टी प्रोजेक्ट का निरीक्षण करने पहुंची महापौर मालती राय को भी लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। उन्होंने पूछा कि काम पूरा कब होगा? इस पर महापौर राय ने कहा- रेरा की परमिशन से काम लेट हो गया, लेकिन अब जल्दी कर रहे हैं। मई 2026 तक सभी को आवास दे देंगे। वार्ड नंबर-49 स्थित 12 नंबर स्टॉप में नगर निगम प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फ्लैट्स बना रहे हैं। मंगलवार को महापौर राय प्रोजेक्ट का निरीक्षण करने पहुंची। उनके साथ एमआईसी मेंबर छाया ठाकुर भी थीं। निरीक्षण के दौरान वे लोग भी यहां पहुंचे, जिन्होंने फ्लैट्स की बुकिंग की है। उन्होंने महापौर से शिकायत की कि यहां बारिश का पानी भी भर जाता है और बिल्डिंग की क्वालिटी पर भी ध्यान दें। एक व्यक्ति ने तो रास्ता रोकते हुए पूछा कि मकान कब तक देंगे? मैं जनवरी तक रुका हूं। महापौर राय ने भी बात कर समझाया। कई लोगों ने कहा कि 8 साल बाद भी मकान नहीं मिल पाया है। महापौर राय ने बताया, 12 नंबर मल्टी में जिन लोगों ने घर की बुकिंग कराई थी, उन्होंने बहुत दिनों से पैसा जमा कर रखा है, लेकिन रेरा की अनुमति नहीं मिली थी। इस वजह से लेट हो गए। अब रेरा की अनुमति मिल गई है। इसलिए काम तेजी से कर रहे हैं। अगले साल मई तक सभी मकान लोगों को दे देंगे। महापौर ने माना कि घर नहीं मिलने की वजह से लोगों को दो जगह से मार पड़ रही है। पहली बैंक लोन की किश्त और दूसरी मकान का किराया। इसलिए काम को जल्दी पूरा करेंगे। 2 तस्वीरों में देखिये प्रोजेक्ट और निरीक्षण... साल 2017 में हुई थी प्रोजेक्ट की शुरुआत12 नंबर बस स्टॉप पर पीएम आवास योजना के अंतर्गत 2017 में प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई थी। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत MIG 216, LIG 576 और EWS 1008 फ्लैट बनाए जा रहे हैं। निगम ने वर्ष 2017 में ही बड़ा इवेंट कर इन फ्लैट्स की बुकिंग शुरू की थी। आवंटन आवासधारियों का कहना है कि बुकिंग के दौरान हमें बताया गया था कि 2 साल बाद यानी, वर्ष 2019 में प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा, लेकिन 8 साल बीतने के बाद भी प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत प्रोजेक्ट अधूरा है। इसके चलते कई बार प्रदर्शन भी कर चुके हैं। इसके बाद कुछ लोगों को घर आवंटित जरूर किए गए हैं।
चूरू में मंगलवार दोपहर दिव्यांगजनों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन भी सौंपा। दिव्यांगों का आरोप है कि उन्हें पिछले छह माह से पालनहार योजना की राशि नहीं मिली है। रॉयल विकलांग विकास संस्थान के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अख्तर खान ने ज्ञापन में बताया कि दिव्यांगजनों को छह माह से पालनहार योजना की राशि नहीं मिल रही है, जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है। इसके अलावा, पिछले तीन माह से दिव्यांग पेंशन भी नहीं मिली है। उन्होंने फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्रों की गहनता से जांच कराने की मांग की। अख्तर खान ने यह भी बताया कि दिव्यांगों के लिए स्कूटी विभाग में आ चुकी हैं, लेकिन उनका वितरण अभी तक नहीं किया गया है। उन्होंने रोजगार प्रमाण और दिव्यांग प्रमाण पत्रों की भी गहनता से जांच की मांग की, आरोप लगाया कि दिव्यांग स्कूटी के लिए 40 प्रतिशत से ऊपर बढ़ाकर फॉर्म भरे गए हैं। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि पिछले दो वर्षों से निशक्त आयुक्त का पद खाली पड़ा है, जिससे दिव्यांगजनों की समस्याओं का समय पर समाधान नहीं हो पा रहा है। उन्होंने मांग की कि जब भी दिव्यांगजनों के लिए शिविर लगाए जाएं, वहीं पर आवेदन लेकर उन्हें तुरंत उपकरण उपलब्ध कराए जाएं। इस मौके पर हारूण, शफीक कुरेशी, जहीर अब्बास और गफ्फार सहित अनेक दिव्यांगजन मौजूद थे।
शिवपुरी के देहात थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक 35 वर्षीय आदिवासी महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला का शव खेत में लगे महुआ के पेड़ पर साड़ी के फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया, जहां मंगलवार को उसका पोस्टमॉर्टम कराया गया है। मामला संदिग्ध माना जा रहा है, क्योंकि मृतका के लिव-इन पार्टनर और परिजनों के बयानों में विरोधाभास है। मृतका की पहचान गोमा आदिवासी के रूप में हुई है। गोमा के पति नवल की 5 साल पहले मौत हो गई थी। वह अकेली रह रही थी। इसी दौरान करीब दो साल पहले वह इरफान खान के संपर्क में आई और उसके साथ पत्नी की तरह रहने लगी। इरफान एक होटल पर काम करता था। उसने ही गोमा को पठारे कॉलोनी में कमरा और एक खेत पर चौकीदारी का काम दिलवाया था। सास का आरोप- इरफान पहले से शादीशुदा, रोज पीटता था गोमा के पहले पति नवल की मां राधा आदिवासी ने इरफान पर हत्या और प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। राधा का कहना है कि इरफान पहले से शादीशुदा है और अपनी पत्नी के साथ गौशाला में रहता है। उसने गोमा को बिना शादी किए रखा था। राधा के मुताबिक, गोमा बताती थी कि इरफान उसके साथ मारपीट करता है। उसी ने मेरी बहू को मारकर लटकाया है या उसे मरने पर मजबूर किया है। प्रेमी की अजीब दलील- शराब पीते ही भूत आता था इरफान खान ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए अजीब कहानी सुनाई है। उसका कहना है कि गोमा को शराब की लत लग गई थी। वह जब भी शराब पीती थी, तो उसमें उसके पहले पति नवल की 'आत्मा' आ जाती थी और वह अजीब हरकतें करने लगती थी। इरफान ने दावा किया कि उसका झाड़-फूंक से इलाज भी चल रहा था। घटना के वक्त वह खेत पर अकेली थी। पुलिस बोली- जांच जारी, पीएम रिपोर्ट से खुलेगा राज देहात थाना प्रभारी जितेंद्र मावई ने बताया कि मर्ग कायम कर लिया गया है। परिजनों और लिव-इन पार्टनर के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह साफ हो पाएगी। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अलवर मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की तीसरी बार धमकी मिली है। खास बात यह है कि इसी परिसर में मंगलवार को एडीजीपी विकास बंसल पुलिस अधिकारियों की बैठक ले रहे हैं और पुलिस की टीमें सर्च कर रही हैं। धमकी के बाद जिला प्रशासन और पुलिस महकमा अलर्ट मोड पर आ गया है। तीसरी बार मिली धमकी जिला प्रशासन की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है और पुलिस अधिकारी मौके पर जांच में जुटे हुए हैं। अतिरिक्त जिला कलेक्टर बीना महावर ने बताया कि यह तीसरी बार है, जब मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इससे पहले भी दो बार इसी तरह की धमकियां दी जा चुकी हैं। कलेक्ट्रेट की आईडी पर आया मेल उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह 7:31 बजे अलवर जिला कलेक्टर की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ। मेल का कंटेंट भी पिछली दो धमकियों जैसा ही है, जिसमें हैडिंग में “पाकिस्तान और तमिलनाडु का बदला” लिखा गया है और जिला कलेक्ट्रेट में बड़े धमाके की चेतावनी दी गई है। मेल में सभी कर्मचारियों को बाहर निकालने की बात भी कही गई है। पुलिस टीम कर रही सर्च अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि यह धमकी तमिलनाडु की आईपी एड्रेस से मिली है। ऐहतियात के तौर पर कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया गया है और मेटल डिटेक्टर टीम को बुलाया गया है, जो परिसर में जगह-जगह जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछली बार भी इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत दी गई थी और मुकदमा दर्ज कराया गया था, लेकिन अब तक उसकी जांच रिपोर्ट सामने नहीं आई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा की याचिका पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को नोटिस जारी किया है। जस्टिस यशवंत वर्मा ने याचिका में उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए बनाई जांच समिति को चुनौती दी है। याचिका में जजों की जांच अधिनियम की प्रक्रिया के तहत अकेले लोकसभा से बनाई गई 3 सदस्यों वाली समिति की वैधता को चुनौती दी गई थी। जस्टिस दीपांकर दत्ता और ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच ने लोकसभा स्पीकर के कार्यालय और दोनों सदनों के महासचिवों को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई 7 जनवरी, 2026 को होगी। 14 मार्च को दिल्ली में जज के आधिकारिक आवास के स्टोररूम में आग लगने के बाद जले हुए नोटों के बंडल मिले थे। याचिका में दावा- जांच पैनल भारतीय संविधान का उल्लंघन याचिका में कोर्ट से मांग की गई है कि एक रिट, आदेश या निर्देश जारी किया जाए जिसमें 12 अगस्त 2025 के लोकसभा स्पीकर की कार्रवाई को असंवैधानिक घोषित किया जाए। साथ ही इसे रद्द किया जाए। लोकसभा अध्यक्ष ने जज जांच अधिनियम 1968 की धारा 3(2) के तहत जांच पैनल बनाया है। यह कार्रवाई भारत के संविधान के अनुच्छेद 124, 217 और 218 का उल्लंघन है। कानून की प्रक्रिया के उलट है। संसद में महाभियोग लाने की प्रक्रिया क्या है... 1968 के जजों (जांच) अधिनियम के अनुसार एक बार जब किसी जज को हटाने का प्रस्ताव किसी भी सदन मेंस्वीकार कर लिया जाता है, तो स्पीकर या चेयरमैन जैसा भी मामला हो, उन आधारों की जांच के लिए एक तीन सदस्यीय समिति का गठन करेगा, जिनके आधार पर निष्कासन (लोकप्रिय शब्दों में महाभियोग) की मांग की गई है। जस्टिस वर्मा के वकील ने कहा कि संसद के दोनों सदनों में उनके निष्कासन से जुड़े प्रस्ताव पेश करने के लिए यह जरूरी है कि जांच समिति लोकसभा और राज्यसभा दोनों संयुक्त रूप से बनाएं, न कि अकेले लोकसभा स्पीकर।
आगरा ताजनगरी की अर्थव्यवस्था में योगदान देने वाले उद्यमी और व्यापारी अब गेंद और बल्ले पर भी अपना हाथ आजमाएंगे। पर्यावरण संरक्षण को समर्पित आयुषी फाउंडेशन द्वारा ताजनगरी के पहले आगरा बिजनेस प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट (एबीपीएल-2026) का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को वाटर वर्क्स स्थित अतिथिवन में आयोजकों ने टूर्नामेंट का पोस्टर जारी कर ये जानकारी दी गई। स्पार्क वेंचर से जुड़े युवा समाजसेवी-उद्यमी व पूर्व पार्षद अमित ग्वाला ने बताया-अपने-अपने राम की मधुर स्मृतियों से जीवंत फतेहाबाद रोड स्थित जेपी स्क्वायर प्ले ग्राउंड पर 22 फरवरी 2026 से आगरा के व्यापारियों के लिए एबीपीएल-2026 का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस टूर्नामेंट से व्यवसायी अपने स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति भी जागरूक होंगे। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के कारोबारियों और कारोबारी संगठनों में खेल भावना के साथ-साथ परस्पर सद्भाव और सामंजस्य भी बढ़ेगा।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने तीन दिवसीय झारखंड दौरे पर आ रही हैं। वह 28 दिसंबर को रांची पहुंचेगी। 28 और 29 को उनका रांची स्थित लोकभवन (राजभवन) में विश्राम करेंगी। अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वह 29 को जमशेदपुर जाएंगी। जहां अपने पहले कार्यक्रम के तहत संथाली भाषा की ओल चिकी लिपि के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित शताब्दी समारोह में शामिल होंगी। इसके बाद एनआईटी जमशेदपुर के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। इसके बाद 30 दिसंबर को गुमला दौरे पर जाएंगी। फिर दिल्ली रवाना हो जाएंगी। 5 राज्य में 8 दिन होगा भव्य कार्यक्रम संथाली भाषा की ओल चिकी लिपि के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शताब्दी समारोह का भव्य समापन जमशेदपुर में होगा। समापन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। यह जानकारी ऑल इंडिया संथाली राइटर्स एसोसिएशन के महासचिव रवींद्र नाथ मुर्मू ने दी। उन्होंने बताया कि यह आयोजन जाहेरथान कमेटी और ऑल इंडिया संथाली राइटर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में 22वें संथाली भाषा दिवस के तहत किया जा रहा है। आठ दिवसीय यह शताब्दी समारोह 22 से 29 दिसंबर 2025 तक दिल्ली, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम और झारखंड में आयोजित होगा। जमशेदपुर में 27, 28 और 29 दिसंबर को विशेष कार्यक्रम होंगे, जिनमें देशभर से संथाली साहित्यकार, बुद्धिजीवी और सामाजिक कार्यकर्ता भाग लेंगे। नारी चेतना से डिजिटल युग तक, कई अहम विषयों पर मंथन शताब्दी समारोह के दौरान संथाली समाज से जुड़े कई समसामयिक और संवेदनशील विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इसमें नारी चेतना, समाज में महिलाओं की भूमिका, संथाली कवि सम्मेलन, शहरीकरण का संथाली भाषा पर प्रभाव और डिजिटल युग में संथाली भाषा व संस्कृति के विकास जैसे विषय प्रमुख हैं। आयोजकों के अनुसार, समापन समारोह में झारखंड के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मयूरभंज के सांसद कालीचरण सोरेन और ओडिशा की दामयंती बेसरा भी मौजूद रहेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस अवसर पर संथाली भाषा और संस्कृति के संरक्षण व विकास को लेकर अपने विचार साझा करेंगी। जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में सीमित संख्या में लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा और इसके लिए पूर्व रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा। एनआईटी का 15वां दीक्षांत, 1000 छात्रों को मिलेगी डिग्री राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 29 दिसंबर को दूसरा महत्वपूर्ण कार्यक्रम राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर में प्रस्तावित है। यहां वह 15वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। एनआईटी के निदेशक प्रोफेसर गौतम सूत्रधार के अनुसार राष्ट्रपति का कार्यक्रम लगभग एक घंटे का होगा। इस दौरान वह बीटेक और एमटेक की एक-एक छात्रा को गोल्ड मेडल से सम्मानित करेंगी। दीक्षांत समारोह में करीब 1000 छात्र-छात्राओं के बीच डिग्रियों का वितरण किया जाएगा। इसी कार्यक्रम में राष्ट्रपति शामिल होंगी। अलर्ट मोड में प्रशासन, सुरक्षा से लेकर ट्रैफिक तक की समीक्षा राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, साफ-सफाई और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की लगातार समीक्षा की जा रही है। सरायकेला के उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह और एसपी मुकेश लुनायत सहित कई वरीय प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने एनआईटी परिसर और करनडीह स्थित दिशोम जाहेर परिसर का सघन जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। प्रशासन का कहना है कि राष्ट्रपति के दौरे के दौरान किसी भी स्तर पर कोई चूक न हो, इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ काम कर रहे हैं।
राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर झालावाड़ में जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। राजकीय पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ और भाजपा जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन शर्मा ने किया। अधिकारियों ने प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों की स्टॉल्स पर जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास परियोजनाओं, जनोपयोगी उपकरणों, उत्पादों, नवाचारों और उपलब्धियों का अवलोकन किया। इसमें दो वर्ष की उपलब्धियों, योजनाओं से संबंधित प्रकाशन और विकास कार्यों के मॉडल जैसी महत्वपूर्ण सामग्री शामिल थी। उन्होंने राज्य स्तरीय प्रदर्शनी की सराहना करते हुए निर्देश दिए कि आमजन को योजनाओं के प्रति जागरूक किया जाए। इसका उद्देश्य विकसित राजस्थान-2047 के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ना है। इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार की गई जिला विकास पुस्तिका का भी विमोचन किया गया। जिला कलेक्टर और जनप्रतिनिधियों ने यह पुस्तिका जारी की। इसमें जिले में पिछले दो वर्षों के दौरान राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा किए गए विकास कार्यों, जनकल्याणकारी योजनाओं, नवाचारों और उपलब्धियों को संक्षिप्त रूप में संकलित किया गया है। इस दौरान नगर परिषद सभापति प्रदीप सिंह राजावत, पंचायत समिति झालरापाटन की प्रधान भावना झाला, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रंजिता पांडे सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। प्रदर्शनी के उद्घाटन के बाद जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भी इसका अवलोकन किया। छात्रा दिया कुमारी ने बताया कि यह प्रदर्शनी युवाओं को राज्य सरकार और जिला प्रशासन के विकास कार्यों, नवाचारों और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने में सहायक है। प्रदर्शनी में जिले में हुए विकास कार्यों को चित्रों के माध्यम से प्रभावी ढंग से दर्शाया गया है। दिव्यांगजनों को स्कूटी वितरण सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक रामनिवास यादव ने बताया कि इस अवसर पर विभाग के माध्यम से अतिथियों ने 30 पात्र दिव्यांगजनों को स्कूटी का वितरण किया गया। स्कूटी पाकर दिव्यांगजनों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।
पीलीभीत जनपद में रात के समय हो रहे अवैध खनन पर जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने कड़ा रुख अपनाया है। विभिन्न माध्यमों से मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने जिले के सभी उप जिलाधिकारियों (SDM), क्षेत्राधिकारियों (CO) और खान निरीक्षक को कड़ी चेतावनी जारी की है। जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने एक आधिकारिक पत्र जारी कर स्पष्ट किया कि उन्हें लगातार सूचनाएं मिल रही हैं कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रात के अंधेरे में बड़े पैमाने पर अवैध खनन जारी है। उन्होंने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि शिकायतों से यह प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस द्वारा अवैध खनन रोकने के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। जारी किए गए निर्देशों में जिलाधिकारी ने साफ शब्दों में कहा है कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में रात्रि गश्त और क्षेत्र भ्रमण बढ़ाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में किसी भी क्षेत्र से अवैध खनन की शिकायत प्राप्त होती है, तो इसके लिए संबंधित क्षेत्र के उप जिलाधिकारी (SDM) को सीधे तौर पर उत्तरदायी माना जाएगा। लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी ने इस अभियान में पुलिस और राजस्व विभाग के बीच बेहतर तालमेल पर जोर दिया है। इस संबंध में एक प्रतिलिपि पुलिस अधीक्षक पीलीभीत को भी भेजी गई है ताकि पुलिस बल का पूर्ण सहयोग मिल सके। साथ ही, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) एवं प्रभारी अधिकारी खनन को इन आदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराने और की गई कार्यवाही की नियमित रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी की इस सख्त कार्यवाही से अवैध खनन में संलिप्त लोगों के साथ-साथ उन अधिकारियों में भी सक्रियता बढ़ी है जो अब तक इस मामले में ढिलाई बरत रहे थे। प्रशासन की इस सक्रियता से अब जनपद में अवैध खनन पर प्रभावी रोक लगने की उम्मीद है।
फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र अंतर्गत दावतपुर मोड़ के पास एक सड़क हादसा हुआ। यहां एक डीसीएम का अगला टायर फट गया, जिससे एक डंपर अनियंत्रित होकर अधिवक्ता की कार से टकरा गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई गंभीर रूप से हताहत नहीं हुआ। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची घोष पुलिस ने डंपर और डीसीएम को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार, जन्मेजय उर्फ राहुल यादव एडवोकेट अपने गांव कसरेहटा से खागा तहसील कोर्ट जा रहे थे। प्रेमनगर कस्बा के दावतपुर मोड़ के पास हुसैनगंज से कौशांबी की ओर जा रही एक डीसीएम को तेज रफ्तार डंपर ओवरटेक कर रहा था। इसी दौरान डीसीएम का टायर फटा और डंपर अनियंत्रित हो गया। सामने से आ रही अधिवक्ता की कार सड़क की पटरी पर जाने के बावजूद डंपर से जोरदार टक्कर खा गई, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और डंपर तथा डीसीएम को कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि डीसीएम दावतपुर मोड़ के पास जा रहा था, तभी एक डंपर उसे ओवरटेक करने लगा। इसी दौरान डीसीएम का टायर फट गया, जिससे वह अनियंत्रित हो गया। डीसीएम ने डंपर को टक्कर मारी, जिसके कारण डंपर भी अनियंत्रित होकर एक कार से टकरा गया। उन्होंने पुष्टि की कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है और वाहनों को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
कुचामन सिटी ITI में रोजगार सहायता शिविर:20 दिसंबर को होगा आयोजन, 30 कंपनियां देंगी अवसर
डवाना। कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग, राजस्थान, जयपुर के निर्देशानुसार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.), कुचामन सिटी में एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर शनिवार, 20 दिसंबर 2025 को सुबह 10 बजे से संस्थान परिसर में आयोजित होगा। इस शिविर में निजी क्षेत्र की लगभग 30 प्रतिष्ठित कंपनियों को आमंत्रित किया गया है। ये कंपनियां जिले सहित आसपास के क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगी। सहायक निदेशक प्रशिक्षण ने बताया कि शिविर में आई.टी.आई., डिप्लोमा, 10वीं, 12वीं एवं स्नातक उत्तीर्ण उम्मीदवारों का निशुल्क पंजीकरण किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी शिविर में भाग ले सकते हैं। रोजगार सहायता शिविर के माध्यम से देश और प्रदेश की ऑटोमोबाइल, फाइनेंस, सिक्योरिटी, होटल मैनेजमेंट, हेल्थ केयर एवं पर्यटन क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों द्वारा साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। इन साक्षात्कारों के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। संस्थान प्रशासन ने अधिक से अधिक युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है ताकि वे अपनी योग्यतानुसार रोजगार प्राप्त कर सकें।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 19 दिसंबर को धौलपुर में एक प्रदेश स्तरीय महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन का आयोजन 19 दिसंबर को दोपहर 12 बजे पचगांव के पास आयोजित होगा। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को जिला प्रभारी मंत्री और गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने सभा स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर श्रीनिधि, पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान और भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 91 लाख पेंशनभोगियों को 1100 करोड़ रुपए दिए जाएंगेइस प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को राशि वितरित की जाएगी। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 91 लाख पेंशनभोगियों को लगभग 1100 करोड़ रुपए प्रदान किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री रसोई गैस सब्सिडी योजना के अंतर्गत 59 लाख परिवारों को 142 करोड़ रुपए का लाभ मिलेगा।पालनहार योजना के 5.95 लाख लाभार्थियों को 103 करोड़ रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना के तहत 5000 विद्यार्थियों को 2.5 करोड़ रुपए मिलेंगे। अनुसूचित जाति एवं जनजाति के 1.86 लाख छात्रों को पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति के रूप में 11 करोड़ रुपए और लाडो योजना के 18,000 लाभार्थियों को 4.5 करोड़ रुपए आवंटित किए जाएंगे। हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड की ऑपरेबिलिटी भी लागू की जाएगीसम्मेलन में हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड की ऑपरेबिलिटी भी लागू की जाएगी। इस पहल का उद्देश्य सभी लाभार्थियों को कहीं भी और कभी भी निर्बाध स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।इस कार्यक्रम के लिए राजीविका और ग्रामीण विकास विभाग नोडल विभाग के रूप में कार्य करेंगे। इसमें अतिरिक्त मुख्य सचिव (ग्रामीण विकास), मुख्य कार्यकारी अधिकारी (राजस्थान स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस), निदेशक (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता), निदेशक (माध्यमिक शिक्षा, बीकानेर) और आयुक्त (महिला अधिकारिता) सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
जलती गाड़ियां, रोते-चिल्लाते लोग। आसमान छूती आग की लपटें। कोई खिड़की से कूद रहा था तो कोई अपनों को खोज रहा था। हर तरफ चीख-पुकार। यह दर्दनाक मंजर मथुरा के यमुना एक्सप्रेस-वे का था। अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। आग बुझाने के बाद जब रेस्क्यू टीम बस के अंदर गई, तो लोगों के अंग सीटों में फंसे हुए थे। शरीर के टुकड़े गलकर चिपक गए थे। पुलिसकर्मियों ने खुरच-खुरचकर उन्हें निकाला। लाशें इस कदर जली हुई हैं कि पहचान के लिए अब डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। 15 तस्वीरों में देखिए हादसे का भयावह मंजर.... 1- आग की तस्वीरें- खिड़कियों से कूदे लोग, हर तरफ चीत्कार... 2- रेस्क्यू ऑपरेशन- आग की तपिश इतनी कि पास जाना मुश्किल 3- आग बुझने पर- शव ऐसे मिले कि पहचाना मुश्किल, 17 पॉलिथीन में भरकर ले गए 4- अस्पताल का मंजर- अपनों को ढूंढते रहे लोग --------------------- मथुरा हादसे की ये खबर भी पढ़िए- मथुरा हादसा-जलती बसों में चीखते रहे, शीशा तोड़कर कूदे: घंटेभर बाद रेस्क्यू शुरू, युवती बोली-फायर ब्रिगेड टाइम पर आती तो जानें बच जातीं मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के चलते 8 बसें और 3 कारें भिड़ गईं। टक्कर होते ही गाड़ियों में आग लग गई। अब तक 13 की मौत हो चुकी है, 66 घायल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर होते ही बम जैसा धमाका हुआ। बसों में लोग चीखते रहे। कई शीशा तोड़कर खिड़की से कूदे। रेस्क्यू घंटेभर बाद शुरू हुआ। पढ़ें पूरी खबर...
लुधियाना में चोरों ने 6 दुकानों के तोड़े शटर:₹5 लाख से अधिक कैश और सामान चोरी, CCTV फुटेज आया सामने
लुधियाना में घंटा घर नजदीक करतार कॉम्प्लेक्स में बीती रात करीब 1:30 बजे छह दुकानों को निशाना और शटर तोड़ दिए। इस दौरान दो दुकानों से कर ₹5 लाख से अधिक की नकदी और सामान चोरी कर लिया गया। यह घटना पुलिस की रात की गश्त पर एक बड़ा सवाल खड़ा करती है, क्योंकि यह कॉम्प्लेक्स 24 घंटे चलने वाली मुख्य सड़क पर स्थित है। चादर-चश्मे की दुकान से लाखों की नकदी गायब चोरों ने दो दुकानों को अपना शिकार बनाया। एक दुकान से ₹5 लाख नकद और दूसरी दुकान से ₹4500 नकद और कुछ महंगी जैकेट चोरी हुईं। दुकान मालिकों को चोरी का पता तब चला जब वे सुबह दुकान खोलने पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज में दिखे 4 लोग पीड़ित दुकान मालिक शिवा ने बताया कि जब वह सुबह अपनी दुकान पर आए तो देखा कि शटर बीच में से मुड़ा हुआ था। यही हाल आसपास की अन्य दुकानों का भी था। हमने जब कॉम्प्लेक्स के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें चार लोग साफ तौर पर दिखाई दिए। उन्होंने लगभग 6 दुकानों को निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन दो में ही कामयाब हो पाए। एक दुकान से 5 लाख रुपए और दूसरी से कुछ नकदी और जैकेट चोरी हुई है। लोहे की रॉड से शटर तोड़ा सीसीटीवी फुटेज में पूरी वारदात साफ कैद हुई है, जिसने चोरों के 1:30 बजे फुटेज में दिखाई देता है कि चार चोरों का गिरोह कॉम्प्लेक्स के पास पहुंचा। सबसे पहले एक चोर ने लोहे की रॉड का इस्तेमाल कर कॉम्प्लेक्स के मेन शटर को टेढ़ा किया। इसके बाद बड़ी आसानी से शटर को ऊपर उठा लिया गया। तीन चोर बेसमेंट में दाखिल हो गए जबकि एक व्यक्ति सड़क पर निगरानी के लिए बाहर ही खड़ा रहा। अंदर जाकर चोरों ने कपड़े और चश्मे की दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। व्यापारियों ने की पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग इस घटना से स्थानीय दुकानदार खासे आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि यह एक मुख्य सड़क है जहां रात भर ट्रैफिक चलता है फिर भी ऐसी चोरी होना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है। दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन से रात की गश्त (नाइट पेट्रोलिंग) को बढ़ाने की अपील की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो सकें और व्यापारी सुरक्षित महसूस कर सकें।
धनबाद के तोपचांची थाना क्षेत्र अंतर्गत भंवरदाहा बाका पुल के नीचे मंगलवार को एक अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। राहगीरों ने सुबह पुल के पास शव देखा, जिसके बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही तोपचांची थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में युवक के मुंह पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे किसी अप्रिय घटना की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए धनबाद भेज दिया गया है ताकि मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सके। गिरने से मौत की आशंका तोपचांची थाना प्रभारी अजीत भारती ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह गिरने से हुई मौत का मामला प्रतीत होता है। शव की पहचान के लिए टीम पूरी जांच में जुटी हुई है और पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है।
शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एनएच-46 पर एक चलते ट्रक के केबिन में अचानक आग लग गई। चालक ने समय रहते वाहन रोका और बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। घटना कमला एग्रो वेयरहाउस और पेट्रोल पंप के पास हुई। ट्रक चालक रामभजन ने बताया कि वह बिहार के मोतिहारी का निवासी है और बिहार से धान लेकर गुजरात के अहमदाबाद जा रहा था। रास्ते में अचानक केबिन से धुआं उठने लगा, जो देखते ही देखते आग में बदल गया। ड्राइवर की सूझबूझ से धान बचा रामभजन ने तुरंत ट्रक रोका और बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर फायर ब्रिगेड को बुलाया। आग पर काबू पाया गया और ट्रक में भरी धान को सुरक्षित बचा लिया गया। शॉर्ट सर्किट से लगी आग प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण ट्रक की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग की लपटों से ट्रक का केबिन पूरी तरह जलकर खाक हो गया। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
शाजापुर में गौसेवक मैत्री का प्रदर्शन:मानदेय वृद्धि, बीमा और स्थायी नियुक्ति की रखी मांग
शाजापुर में दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान के तहत कार्यरत गौसेवक मैत्री ने मंगलवार दोपहर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर शाजापुर कलेक्टर रिजु बाफना के नाम डिप्टी कलेक्टर नेहा गंगारे को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि गौसेवक मैत्री दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान के तहत घर-घर जाकर पशुपालकों से संपर्क करते हैं। वर्तमान में उन्हें प्रति परिवार केवल 5 रुपये का भुगतान किया जा रहा है, जो बहुत कम है। उन्होंने इस राशि को बढ़ाकर 40 से 50 रुपए प्रति परिवार करने की मांग की, ताकि उन्हें उचित पारिश्रमिक मिल सके। गौसेवक मैत्री ने अभियान के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं के मद्देनजर अपने लिए दुर्घटना सुरक्षा बीमा योजना लागू करने की भी मांग की। उनकी तीसरी प्रमुख मांग में लंबित निश्चित मानदेय और पंचायत स्तर पर स्थायी नियुक्ति को शीघ्र लागू करना शामिल था। गौसेवक मैत्री ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर जल्द सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। ज्ञापन सौंपते समय प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी मांगों को शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
जशपुर में तंत्र-मंत्र के नाम पर मृतक को जीवित करने का झांसा देकर पैसे ऐंठने और फिर निर्दोष महिला को 'टोनही' बताकर भीड़ से पिटवाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। फरार चल रहे दो बैगाओं को गिरफ्तार किया गया है। मामला दुलदुला थाना क्षेत्र के ग्राम भिंजपुर का है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपी बैगा कृपा चौहान (44) रायगढ़ जिले के खर्रामुड़ा, बईसमुड़ा का रहने वाला है। दूसरा आरोपी संतु राम चौहान (50) सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के लेंघरा, बरमकेला का रहने वाला है। दोनों आरोपी घटना के बाद से फरार थे और पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही थी। पीड़िता की शिकायत से हुआ मामले का खुलासा मामले का खुलासा तब हुआ, जब 8 नवंबर को ग्राम भिंजपुर निवासी पीड़िता फौसी बाई (53) ने दुलदुला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़िता ने बताया कि वह सुबह करीब 4 बजे चूल्हा जलाने की तैयारी कर रही थी, तभी कुछ लोग उसके घर के बाहर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। डर के कारण पीड़िता ने दरवाजा नहीं खोला, लेकिन आरोपियों ने दरवाजा तोड़कर जबरन घर में प्रवेश किया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि गायत्री भगत ने उसे तुम टोनही हो, तुमने मेरी मां को जादू-टोना कर मरवाया है कहते हुए पीटना शुरू किया। टोनही बताकर पीटने का आरोप इसके बाद अन्य आरोपियों ने उसके बाल पकड़कर घसीटा और श्मशान घाट की ओर ले जाने का प्रयास किया। पीड़िता के शोर मचाने पर उसके बेटा-बेटी मौके पर पहुंचे और किसी तरह उसे बचाया। पुलिस जांच में सामने आया कि इस पूरे मामले की जड़ मृतका सुनीता भगत की मौत है। सुनीता भगत रायपुर में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक फूलचंद राम भगत की पत्नी थीं। जिनकी अक्टूबर 2025 में इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी। जिसके बाद परिजनों ने उन्हें ग्राम भिंजपुर में दफनाया था। परिजनों को शक था कि उनकी मौत जादू-टोना से हुई है। अंधविश्वास के चलते बैगाओं से कराया गया संपर्क इसके बाद कुछ रिश्तेदारों के कहने पर बैगाओं से संपर्क किया गया, जिन्होंने तंत्र-मंत्र के जरिए मृतका को जिंदा करने का दावा किया। बैगाओं ने श्मशान घाट में झाड़-फूंक का नाटक किया और दावा किया कि गांव की ही एक महिला टोनही है, जिसने जादू कर सुनीता भगत की जान ली है। टोनही बताकर निर्दोष महिला को बनाया गया निशाना इसी अंधविश्वास के कारण गांव की निर्दोष महिला फौसी बाई को हिंसा का शिकार बनाया गया। झाड़-फूंक के नाम पर 60 हजार रुपए की मांग पूछताछ में बैगाओं ने स्वीकार किया कि उन्होंने मृतका को जिंदा करने के नाम पर 60 हजार रुपए की मांग की थी। शुरुआत में मृतका के पति से 11 हजार रुपए लिए गए। राशि नहीं मिलने पर रची गई टोनही की कहानी जब शेष राशि नहीं दी गई और सवाल उठने लगे, तो बैगाओं ने बहाना बनाते हुए कहा कि मृतका को “टोनही खा गई है” और गांव की ही फौसी बाई की ओर इशारा कर दिया। मुख्य आरोपियों की पहले ही गिरफ्तारी इस मामले में पुलिस पहले ही गायत्री भगत, फूलचंद भगत (एएसआई), विष्णु भगत, अनिता भगत, रमेश भगत, ललिता भगत, अंजना मिंज और तेलेस्फोर मिंज को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज चुकी है। फरार बैगाओं को रायगढ़ और सारंगढ़ से पकड़ा फरार बैगाओं की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई। तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को रायगढ़ और सारंगढ़ जिलों से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला आरोपियों के खिलाफ थाना दुलदुला मेंBNS की धारा 296, 351(2), 115(2), 333, 190, 191(2)और टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम की धारा 4 व 5 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। एसएसपी का बयान: अंधविश्वास भी गंभीर अपराध एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि जादू-टोना और किसी महिला को टोनही कहना केवल अंधविश्वास नहीं, बल्कि गंभीर अपराध है। जशपुर पुलिस ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि अंधविश्वास से दूर रहें और किसी भी संदेह की स्थिति में सीधे पुलिस से संपर्क करें।
उमरिया में किसान से मारपीट:धान बेचने गए थे वेयर हाउस, संचालक ने जमकर पीटा
उमरिया जिले के एक धान खरीदी केंद्र पर धान बेचने गए किसान के साथ वेयर हाउस संचालक ने मारपीट की है। इस घटना का एक वीडियो मंगलवार को सामने आया है, जिसके बाद प्रभारी खाद्य अधिकारी ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है। यह घटना जिले के हर्रवाह क्षेत्र के सिलपरी स्थित केपीएस वेयर हाउस में हुई। किसान संजय अपनी फसल बेचने के लिए वहां गया था। इसी दौरान वेयर हाउस संचालक और किसान के बीच फसल की तुलाई को लेकर बहस हो गई। वायरल वीडियो में वेयर हाउस संचालक करण सिंह किसान संजय के साथ मारपीट करते, उसे जमीन पर पटकते और उसका गला दबाते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। किसान संजय ने बताया कि फसल तुलाई को लेकर ही उसके साथ मारपीट की गई थी। वहीं, खरीदी केंद्र प्रभारी रीतेश सिंह ने जानकारी दी कि दोनों पक्षों को बैठाकर समझौता करा दिया गया है। प्रभारी खाद्य अधिकारी रोहित सिंह ने इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही है। जिले में कुल 44 धान उपार्जन केंद्र संचालित हैं।
करौली में विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन:विधायक, कलेक्टर ने काटा फीता; स्टॉलों का किया निरीक्षण
राज्य सरकार के 2 साल का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में करौली में विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय स्थित सूचना केंद्र में आयोजित इस प्रदर्शनी का उद्देश्य पिछले 2 साल में जिले में हुए विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति को आमजन तक पहुंचाना था। सूचना केंद्र परिसर में इस प्रदर्शनी का उद्घाटन करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर, जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवचरण मीणा ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के बाद अतिथियों ने विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण किया। उन्होंने योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सरकार की उपलब्धियों को दर्शायाप्रदर्शनी में सरकार के 2 साल के कार्यकाल के दौरान जिले में कराए गए विकास कार्यों, जनकल्याणकारी योजनाओं और विभागीय उपलब्धियों को दर्शाया गया। इस अवसर पर जिले की विकास पुस्तिका का भी विमोचन किया गया, जिसमें विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी शामिल है।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं ने विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को लेकर विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता से शिकायत की। उन्होंने श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के पंजीयन में हो रही देरी पर भी सवाल उठाए। इस पर जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने संबंधित अधिकारियों को श्रमिक पंजीयन की प्रक्रिया में तेजी लाने और लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान करौली विधायक और जिला कलेक्टर ने भी ब्लड प्रेशर तथा शुगर की जांच कराई।प्रदर्शनी उद्घाटन समारोह में भाजपा जिला अध्यक्ष गोवर्धन सिंह, मंडल अध्यक्ष आशुतोष तिवाड़ी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
संतकबीरनगर में मंगलवार को हिंदू समाज की एकता, सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक चेतना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एक हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत कबीर मठ मगहर के महंत विचार दास करेंगे। यह सम्मेलन दोपहर 1:30 बजे से 4:30 बजे तक शेखर मैरिज लॉन, बड़गो, खलीलाबाद में आयोजित होगा। आयोजन की जिम्मेदारी सकल हिंदू समाज आयोजन समिति, सरोली मंडल तामेश्वरनाथ खंड के हाथों में है। जिलेभर के हिंदू संगठनों में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। आयोजन समिति के भास्कर मणि त्रिपाठी ने बताया कि सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है। आयोजकों का विश्वास है कि यह सम्मेलन हिंदू समाज में नई ऊर्जा और एकता का संदेश देगा। दत्तात्रेय होसबोले सामाजिक एकता, राष्ट्रहित और संगठनात्मक चेतना पर अपना मार्गदर्शन देंगे। सम्मेलन में साधु-संतों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों और आमजन की व्यापक भागीदारी प्रस्तावित है। इसका उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों को एक मंच पर लाकर आपसी बंधुत्व, सहयोग और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूती प्रदान करना है। बदलते सामाजिक परिदृश्य में एकजुटता और राष्ट्र निर्माण में समाज की भूमिका पर विशेष जोर दिया जाएगा। सकल हिंदू समाज आयोजन समिति तामेश्वरनाथ प्रखंड ने पूरे परिसर को भगवामय बनाया है। कार्यक्रम स्थल पर प्रभु श्रीराम की झांकी सजाई गई है, वहीं छात्राओं द्वारा आकर्षक रंगोली भी बनाई गई है।
महेंद्रगढ़ में दो महीने पहले वेयरहाउस से रेलवे स्टेशन तक करीब 35 लाख रुपए की लागत से बनाई गई सड़क में अब खामियां सामने आने लगी हैं। लोगों की शिकायत के बाद एसडीएम कनिका गोयल ने जांच के आदेश जारी किए हैं। सड़क की सैंपलिंग करवाई जाएगी और यदि निर्माण में खामियां पाई गईं तो संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। विधायक ने किया था उद्घाटन, अब सड़क पर उठे सवाल यह वही सड़क है जिसका शुभारंभ 9 अक्टूबर को महेंद्रगढ़ विधायक कंवर सिंह यादव ने नारियल फोड़कर किया था। लगभग 200 मीटर लंबी इस सड़क का निर्माण टाइलों से किया गया था और दोनों ओर नालियां भी बनाई गई थीं। निर्माण कार्य करीब 20 दिन पहले पूरा हुआ था। दुकानदारों ने लगाया घटिया निर्माण का आरोप स्थानीय दुकानदारों ने आरोप लगाया है कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। उनका कहना है कि सड़क के नीचे की कच्ची सतह को ठीक से नहीं बनाया गया और न ही टाइलों को मजबूती से लगाया गया। इसके अलावा सड़क का लेवल भी सही नहीं है, जिससे दुकानों में सीलन की समस्या उत्पन्न हो रही है। दुकानदारों ने बताया कि नालियों में हल्की सामग्री लगाई गई है और उन्होंने अपने खर्चे पर सीमेंट लगवाकर पानी का रिसाव रोकने की कोशिश की है। एसडीएम ने गठित की जांच टीम लोगों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम कनिका गोयल ने जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने नायब तहसीलदार और पीडब्ल्यूडी के एसडीओ की एक टीम गठित की है, जो सड़क की जांच और सैंपलिंग करेगी। यदि सैंपल रिपोर्ट में निर्माण कार्य में खामियां पाई जाती हैं, तो ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नशा कारोबारियों पर पुलिस का शिकंजा:11 माह में 7 करोड़ के मादक पदार्थ जब्त, 185 तस्कर गिरफ्तार
अमेठी पुलिस ने नशा कारोबारियों के खिलाफ कड़ा अभियान चलाया है। पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में पिछले 11 महीनों में जिले भर में चलाए गए सघन अभियान के तहत करीब सात करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ बरामद किए गए हैं। इस दौरान मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े 185 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अभियान के तहत 17 लोगों पर हिस्ट्रीशीट की कार्रवाई की गई है। पुलिस अब इन अपराधियों की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति कुर्क करने की तैयारी में जुटी है, जिससे नशा कारोबारियों पर और दबाव बढ़ सके। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, 1 जनवरी से 30 नवंबर तक जिले में मादक पदार्थों से संबंधित कुल 173 मामले दर्ज किए गए हैं। संगठित गिरोहों पर शिकंजा कसते हुए आठ आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है, जबकि एक आरोपी पर पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। अपराधियों की आर्थिक कमर तोड़ने के लिए महत्वपूर्ण कदम है अवैध नशा कारोबार से अर्जित संपत्ति पर भी बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने अब तक एक करोड़ 14 लाख 13 हजार रुपए मूल्य की संपत्ति जब्त की है, जो अपराधियों की आर्थिक कमर तोड़ने के लिए महत्वपूर्ण कदम है। अभियान के दौरान 6.954 किलोग्राम स्मैक बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ 95 लाख 40 हजार रुपए है। इसके अतिरिक्त, 120.940 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया, जिसकी कीमत लगभग 30 लाख 23 हजार 500 रुपए आंकी गई है। पुलिस ने 0.155 किलोग्राम मारफीन, 0.112 किलोग्राम चरस और 200 किलोग्राम डोडा पोस्त भी बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 20 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि जिले को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से लगातार प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त संगठित गिरोहों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है और यह चेकिंग अभियान तथा कानूनी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
शाजापुर में प्रांतीय महिला स्व सहायता समूह महासंघ मध्यप्रदेश के बैनर तले मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे महिला स्व सहायता समूहों और रसोइया बहनों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम डिप्टी कलेक्टर नेहा गंगारे को ज्ञापन दिया। इस ज्ञापन में मध्यान्ह भोजन योजना के संचालन में गंभीर अव्यवस्थाओं, भुगतान में देरी, खाद्यान्न में कटौती और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं। महासंघ ने ज्ञापन में बताया कि पिछले 4 से 5 महीनों से मध्यान्ह भोजन का भुगतान नहीं हुआ है, जिसके कारण समूहों को कर्ज लेकर भोजन बनाना पड़ रहा है। इस स्थिति से कई समूह आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त, बर्तन खरीदने के लिए राशि अब तक जारी नहीं की गई है, जिससे कुछ स्कूलों में बच्चों को पेपर की पत्तलों में भोजन परोसना पड़ रहा है। समूहों ने यह भी शिकायत की कि पोर्टल पर दर्ज वास्तविक छात्र संख्या के अनुसार भुगतान नहीं किया जा रहा है। मांगें नहीं मानीं तो प्रदेशव्यापी ‘चूल्हा बंद’ हड़ताल करेंगे इस कारण गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराना उनके लिए कठिन हो गया है। ज्ञापन में खाद्यान्न वितरण में भ्रष्टाचार की शिकायत करते हुए 100 प्रतिशत खाद्यान्न उपलब्ध कराने की मांग की गई है। महासंघ ने सभी लंबित भुगतानों को तत्काल जारी करने और एक मासिक समयबद्ध भुगतान व्यवस्था लागू करने की भी अपील की। इसके साथ ही, दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग भी की गई। शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र में संदीपनी स्कूल के कारण बंद हुए 11 स्कूलों से प्रभावित 50 महिलाओं को रोजगार देने की मांग भी ज्ञापन में शामिल थी। महासंघ ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गई, तो प्रदेशव्यापी 'चूल्हा बंद' हड़ताल की जाएगी।
रतलाम में खाद वितरण की नई व्यवस्था भी किसानों के लिए मुसीबत बन गई है। मंगलवार से तहसील कार्यालय से टोकन बंटने थे, जिसके लिए किसान सुबह से ही लाइन में लग गए। दोपहर 2 बजे टोकन मिलने थे, लेकिन अव्यवस्था और देरी ने किसानों का गुस्सा भड़का दिया। अब किसानों को खाद के लिए दो बार परेशान होना पड़ रहा है। आज टोकन के लिए और कल खाद लेने के लिए। नई व्यवस्था के तहत अब एक दिन पहले टोकन मिलेगा और अगले दिन खाद। यानी किसानों को दो बार गांव से शहर आना पड़ रहा है। लाइन में लगे किसानों ने कहा कि यहां पानी तक की व्यवस्था नहीं है। हम कामकाज छोड़कर सुबह से बैठे हैं और अधिकारी अपने चैंबर में आराम फरमा रहे हैं। कोई सुनने वाला नहीं है। नाराजगी: 'वोट के लिए लाइन, अब खाद के लिए भी लाइन' परेशान किसानों का गुस्सा सरकार पर फूटा। उन्होंने नारेबाजी करते हुए कहा- कमल का फूल हमारी भूल है। किसानों का दर्द था कि वोट डालने जाओ तो लाइन, अब खाद लेने के लिए भी घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है। पहले रात-रात भर केंद्रों पर जागना पड़ता था, अब दिनभर तहसील के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। विरोध के बाद बदली थी व्यवस्था, 3 केंद्रों का एक सेंटर दरअसल, पहले किसान खाद केंद्रों पर रात गुजार रहे थे। सोमवार को मंडी में हंगामे के बाद प्रभारी कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव ने व्यवस्था बदली थी। इसके तहत दिलीप नगर, बिरियाखेड़ी और मंडी केंद्र के टोकन अब एक ही जगह (तहसील कार्यालय) से दिए जा रहे हैं, लेकिन भीड़ और इंतजाम न होने से हालात जस के तस हैं। देखिए तस्वीरें....
पलवल के होडल में एक व्यक्ति की बाइक की टक्कर लगने से मौत हो गई। मृतक अपनी ड्यूटी खत्म कर पैदल ही घर लौट रहा था। पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। होडल थाना पुलिस के अनुसार, यह घटना होडल स्थित त्यागी मंदिर के पास हुई। मृतक की पहचान नेपाल के रूप में हुई है, जो होडल की कृष्णा राइस मिल में नौकरी करता था। शाम करीब छह बजे वह ड्यूटी समाप्त कर पैदल अपने घर लौट रहा था। त्यागी मंदिर के निकट पहुंचने पर पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि नेपाल सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने उसे तुरंत होडल के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। मृतक के बेटे की शिकायत पर FIR दर्ज अस्पताल में चिकित्सकों ने नेपाल को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मृतक के पुत्र सुमित और पुलिस अस्पताल पहुंचे। सुमित ने पुलिस को बताया कि उसके पिता को लापरवाही से बाइक चला रहे अज्ञात चालक ने टक्कर मारी थी। होडल थाना प्रभारी सोमपाल ने बताया कि सुमित की शिकायत पर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए पलवल के जिला नागरिक अस्पताल भिजवाया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है और बाइक चालक की तलाश जारी है।
कांग्रेस उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ:योगेश शरण बंसल जिलाध्यक्ष नियुक्त
कोटपूतली निवासी एडवोकेट योगेश शरण बंसल को कांग्रेस उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन सृजन अभियान के तहत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देश पर राजस्थान प्रदेश उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुकुल गोयल ने की। एडवोकेट योगेश शरण बंसल का परिवार लंबे समय से कांग्रेस से जुड़ा रहा है। उनके दादा, स्वर्गीय हनुमान शरण बंसल, पुराने कांग्रेसी नेता थे। वे जयपुर जिला बोर्ड के प्रथम अध्यक्ष, कोटपूतली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, पंचायत समिति प्रधान और नगर पालिका के प्रथम चेयरमैन सहित जिला जयपुर में विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे थे। उनके ताऊ, स्वर्गीय मामराज शरण बंसल भी कोटपूतली नगर पालिका के चेयरमैन रह चुके हैं। संगठन महामंत्री वी.के. नवल ने बताया कि एडवोकेट योगेश शरण बंसल के जिलाध्यक्ष बनने पर कई प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है। इनमें पूर्व कैबिनेट मंत्री शकुन्तला रावत, कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक इन्द्राज सिंह गुर्जर, मुंडावर विधायक ललित यादव, पूर्व विधायक महिपाल यादव, पूर्व विधायक रामचन्द्र रावत, पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना, पूर्व विधायक बलजीत यादव, आर सी यादव, संजय यादव, कोटपूतली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रकाश चंद सैनी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामनिवास यादव, पं. किशोरी लाल शर्मा, पं. सूर्यकांत शर्मा, रमेश गुप्ता, हनुमान सैनी, सरपंच संघ उपाध्यक्ष जगमाल सिंह यादव समेत अन्य लोग शामिल है।
गुरुग्राम में इको कार सवार बदमाशों द्वारा युवक को किडनैप करने और उसके भाई से फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। आरोपी उसे सुनसान जगह पर लेकर घूम रहे थे। इसी दौरान मोड़ पर स्पीड कम होने पर पीड़ित युवक कार से कूदकर किडनैपर के चंगुल से भाग गया। उससे पहले आरोपी युवक उससे रुपए और मोबाइल छीन चुके थे। पीड़ित युवक मध्यप्रदेश का रहने वाला है और सेक्टर 17ए के पास घोड़ा फार्म में काम करता है। इस मामले में सेक्टर 65 थाना पुलिस ने दो आरोपियों को अरेस्ट कर वारदात में प्रयुक्त कार, लूटे गए 790 रुपए व युवक का आधार कार्ड बरामद किया है। गुरुग्राम में किडनैपिंग की घटनाएं कम नहीं हो रही है। पिछले दो महीने में यह चौथी घटना है, जो सामने आई हैं। आरोपियों की पहचान गांव बंधवाड़ी के रहने वाले दीपक (25 वर्ष) और विकास (26 वर्ष) के रूप के हुई है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपियों पर पहले भी आपराधिक वारदाताें के केस दर्ज हैं। बहरामपुर के पास से किडनैप किया पुलिस को दिए बयान में पीड़ित ने बताया कि 13 दिसंबर की रात करीब 12:30 बजे वहफार्म हाउस से अपने भाई के पास जा रहा था। रास्ते में ईको गाड़ी सवार दो लड़कों ने उसे जबरन गाड़ी में बैठाया और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद वे जंगल की तरफ सुनसान एरिया में ले गए और उसके पर्स से 1500 रुपए और आधार कार्ड निकाल लिया। साथ ही मोबाइल भी छीन लिया। भाई से मांगी 25 हजार की फिरौती जब काफी देर तक पीड़ित घर नहीं पहुंचा तो उसके भाई ने मोबाइल पर कॉल किया। यह कॉल किडनैपर्स ने उठाई और आरोपियों ने कहा कि तुम्हारे भाई ने शराब पी रखी है और हमारे साथ गाड़ी में है। 25 हजार रुपए देगा तो इसे छोड़ देंगे। जब भाई ने पैसे देने के लिए लोकेशन पूछी तो उन्होंने कॉल काट दी। गाड़ी से कूदकर भागा पीड़ित दौरान इसके भाई ने 112 पर कॉल कर दी, तो पुलिस भी एक्टिव हो गई। हालांकि आरोपी उसे इको में बैठाकर सुनसान एरिया में लेकर घूमते रहे। एक जगह जब मोड़ पर गाड़ी धीरे हुई तो यह अपना मोबाइल लेकर उनके चंगुल से बचकर भाग गया, लेकिन पर्स उन्हीं के पास रह गया। इस संबंध में पुलिस ने किडनैपिंग, लूट और फिरौती की धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। पहले भी केस दर्ज हैं पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों को बालियावास गांव के पास से अरेस्ट कर लिया गया है। पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी इको गाड़ी चलाने का काम करते है। रात को उन्हें अकेला लड़का जाता दिखाई दिया तो उन्होंने लूट करने के इरादे से उसको जबरदस्ती कार में बैठा लिया। यह कार आरोपी दीपक की है। आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला गया तो पता चला कि इनके खिलाफ पहले भी केस हैं। दीपक पर सेक्टर 56 थाने में एक और विकास पर गुरुग्राम और फरीदाबाद में तीन केस दर्ज हैं।
लखनऊ के रहीमाबाद इलाके में बीती रात एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। बाइक को होमगार्ड का बेटा चल रहा था। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जहां पंचनामा के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। रहीमाबाद निवासी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि उनका भतीजा प्रभात यादव हजरतगंज में प्राइवेट नौकरी करता था। कल शाम को वह काम पर से घर लौट रहा था। रहीमाबाद स्थित धर्म कांटे के पास एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वह जख्मी हालत पर सड़क पर पड़ा रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस उसकी अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पिता डीएम कार्यालय में तैनात मृतक प्रभात यादव के पिता राज कुमार यादव उत्तर प्रदेश पुलिस में होमगार्ड हैं। इस समय उनकी ड्यूटी डीएम कार्यालय में चल रही है। अक्सर वह बेटे प्रभात के साथ ही आते जाते थे। कल ड्यूटी का समय दूसरा होने के चलते प्रभात अकेला ही ड्यूटी से घर लौट रहा था।। मार्च में होनी थी शादी, चल रही थी तैयारियां चाचा ने बताया कि प्रभात की बाराबंकी से शादी तय थी। मार्च में शादी होनी थी। शादी को लेकर तैयारी शुरू हो गई थी। परिवार में पिता राजकुमार यादव, माता मंजू यादव, बड़ा भाई आयुष यादव, बड़ी बहन शालिनी यादव और छोटी बहन श्वेता है। पुलिस का कहना है घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। अज्ञात वाहन की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
डीग के किशन लाल जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में मंगलवार को जिला स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। यह प्रदर्शनी राज्य सरकार के सुशासन और सेवा के दो वर्ष पूरे होने तथा लोक-कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से लगाई गई थी। जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने फीता काटकर इसका विधिवत शुभारंभ किया और 'जिला विकास पुस्तिका' का विमोचन भी किया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में फ्लैक्स और पैनलों के माध्यम से राज्य और केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं को दर्शाया गया। इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, आधारभूत ढांचे और कृषि क्षेत्र में हुई प्रगति को प्रमुखता से दिखाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के 'विकसित भारत-विकसित राजस्थान' के विजन को भी प्रदर्शित किया गया। उद्घाटन के बाद जिला कलेक्टर ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन किया। स्कूल के विद्यार्थियों, स्काउट-गाइड्स और आम नागरिकों ने उत्साह के साथ प्रदर्शनी देखी और सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। 'जिला विकास पुस्तिका' के विमोचन के दौरान जिला कलेक्टर ने बताया कि इसमें डीग जिले में पिछले कार्यकाल में हुए विकास कार्यों, नवाचारों और भविष्य की योजनाओं का विस्तृत संकलन है। उन्होंने कहा कि यह पुस्तिका आमजन को सरकार के कार्यों से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। कार्यक्रम में जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इनमें अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन सिंह, संयुक्त निदेशक (सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग) जगदीश प्रसाद, उपनिदेशक (सांख्यिकी विभाग) विकास कुमार शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी मनोज खुराना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विजय सिंघल, जिला रसद अधिकारी भागूराम महला, जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी कुलदीप सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी, कर्मचारी और स्कूल स्टाफ शामिल थे।
यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार को हुए एक सड़क हादसे में गोंडा जिले के मसकनवा बाजार निवासी 85 वर्षीय बुजुर्ग सुल्तान की मौत हो गई। हादसे के दौरान परिवार के अन्य सदस्यों ने बस से कूदकर अपनी जान बचा ली। मसकनवा बाजार का यह परिवार वैशाली एक्सप्रेस बस से दिल्ली में आयोजित एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। जैसे ही बस मथुरा के पास यमुना एक्सप्रेसवे पर पहुंची, अचानक बस का संतुलन बिगड़ गया, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। बस अनियंत्रित होते देख परिवार के कई सदस्य बस से कूद गए और सुरक्षित बच गए। वहीं बुजुर्ग सुल्तान गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिवार के अन्य सदस्यों को मामूली चोटें आई हैं और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और यमुना एक्सप्रेसवे की आपातकालीन टीम मौके पर पहुंची। टीम ने राहत एवं बचाव कार्य करते हुए घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया और यातायात को सामान्य कराया।
डूंगरपुर में चौरासी थाना इलाके के नेगाला कटारा फला की एक प्रसूता और उसके नवजात बच्चे दोनों की अस्पताल में मौत हो गई। डिलीवरी के बाद ज्यादा ब्लीडिंग होने से मौत होना बताया गया है। दोनों के शव को डूंगरपुर अस्पताल के मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। चौरासी थाना क्षेत्र के नेगाला कटारा फला निवासी जीवा कटारा ने बताया कि उसकी पत्नी माया कटारा (32) पूरे 9 महीने से गर्भवती थी। वह पिछले कुछ दिनों से अंबाडा अपने पिता लालजी रीत के घर रहती थी। उसके पहले से 4 बच्चे है। 2 दिन पहले माया को प्रसव पीड़ा होने पर पीहर के लोग उसे सागवाड़ा अस्पताल लेकर गए। लेकिन तबीयत खराब होने पर सोमवार देर शाम को उसे डूंगरपुर अस्पताल लेकर आया गया। माया ने देर शाम को नवजात को जन्म दिया। इसके बाद ज्यादा ब्लीडिंग होने से माया की मौत हो गई। कुछ देर बाद नवजात बच्चे की भी मौत हो गई। इससे परिवार में खुशी की जगह मातम पसर गया। वहीं 4 बच्चों के सिर से मां का साया हट गया। वही दोनों शव को डूंगरपुर अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
ग्वालियर की कोतवाली पुलिस ने ठगी के एक इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो पिछले सात सालों से पुलिस को लगातार चकमा दे रहा था। आरोपी पर दो हजार रुपए का नकद इनाम घोषित था। पुलिस को उसकी लोकेशन मिलने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी ने सात साल पहले खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी बताकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से लोन लिया था और किस्तें न चुकाते हुए रकम हड़प ली थी। मामले में प्रकरण दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। सीएसपी लश्कर किरण अहिरवार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के जडेरूआ कलां इलाके में देखा गया है। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी मोहिनी वर्मा को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इसके बाद पुलिस टीम जडेरूआ कलां स्थित एक धर्मशाला के पास पहुंची, जहां एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर घेराबंदी की और उसे पकड़ लिया। पूछताछ में वारदात को स्वीकार किया पकड़े गए आरोपी की पहचान 49 वर्षीय नरेश कुमार कडेरे (बाल्मीक), पुत्र छम्मन लाल, निवासी ग्राम जडेरूआ कलां, जाटव धर्मशाला के पास थाना गोला का मंदिर के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार आरोपी साल 2018 से फरार था और उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा दो हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। 80 हजार का लिया था लोन 2018 में आरोपी नरेश कुमार ने खुद को एमपीईबी का कर्मचारी बताकर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 80 हजार रुपए का लोन लिया था। जब लोन की किस्तें जमा नहीं हुईं तो बैंक ने जांच की, जिसमें सामने आया कि आरोपी बिजली विभाग का कर्मचारी नहीं है। इसके बाद तत्कालीन बैंक प्रबंधक चाचोलिया ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी। कोतवाली थाना प्रभारी मोहिनी वर्मा ने बताया कि ठगी के मामले में दो हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।
पाली में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत 1 लाख 25 हजार 549 लोगों का नाम कट गया है। जिन लोगों के नाम कटे है, इसका कारण भी विभाग ने वेबसाइट पर डिटेल के साथ बताया है। इसे लेकर बुधवार को पाली जिला निर्वाचन अधिकारी एलएन मंत्री ने मतदाता सूची जारी की। खास बात ये है कि पाली जिले से 73 हजार 579 मतदाता दूसरे शहरों में शिफ्ट हो गए है। ऐसे में उन्होंने जिले से अपना नाम हटा लिया है। इसके अलावा 23 हजार 518 मतदाताओं की भी मौत हो गई है। मतदाताओं की नई लिस्ट भाजपा और कांग्रेस पदाधिकारियों को भी सौंप दी है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 16 दिसम्बर से 15 जनवरी 2026 तक आपत्तियां ली जाएगी। इसके बाद 14 फरवरी 2026 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाश होगा। जिले में 234 मतदान केंद्र बढ़ाएंजिला निर्वाचन अधिकारी एलएन मंत्री ने बताया कि जिले में ऐसे मतदान केंद्र जहां 1200 से ज्यादा मतदाता है उनका पुर्नगठन करते हुए 234 नए मतदान केंद्र बनाए गए है। ऐ से में पाली जिले अब 1397 से बढ़कर मतदान केंद्रों की संख्या 1631 हो गई है। इनमें एक भी मतदान केंद्र ऐसा नहीं रखा गया है, जहां 1200 से ज्यादा मतदाता हो। जानें किस विधानसभा से कितने मतदाताओं के कटे नाम नए मतदाता कैसे जुड़वाए अपना नाम ? जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ऐसे वोटर जो 1 अप्रेल 2026, 1 जुलाई 2026 या 01 अक्टूबर 2026 को 18 साल की आयु पूर्ण कर चुके है। वे अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए फॉर्म -6 एवं निर्धारित घोषणा पत्र भरकर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। इसके साथ ही राज्य से बाहर के मतदाताओं के स्थानांतरण के लिए फॉर्म-8 के साथ घोषणा पत्र प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य रहेगा। पाली विधानसभा में सबसे ज्यादा ट्रांसफर हुए मतदाता, सबसे कम सोजत विधानसभा सेभारत निर्वाचन आयोग की ओर से राज्य में 27 अक्टूबर 2025 को मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 कार्यक्रम घोषित किया गया था। इसके तहत 4 नवंबर 2025 से 11 दिसम्बर 2025 तक गणना चरण के दौरान सभी मतदाताओं को गणना प्रपत्र बांटे गए और एकत्रित किए गए। जिले की पांच विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 15 लाख 13 हजार 72 थी। इनमें से 13 लाख 87 हजार 523 मतदाताओं ने प्रपत्र भरकर वापस जमा करवाए। पाली विधानसभा क्षेत्र से सबसे ज्यादा 18581 मतदाता स्थाई रूप से ट्रांसफर स्थानांतरित हुए। ऐसे में पाली विधानसभा क्षेत्र से उनके नाम काटने पड़े। इसके साथ ही सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में 18038, बाली विधानसभा क्षेत्र से 12351, मारवाड़ जंक्शन विधानसभा क्षेत्र से 14144, सोजत विधानसभा क्षेत्र से 10465 मतदाता स्थायी रूप से दूसरी जगह स्थानांतरित हो गए।
सोनीपत जिले के गांव नूरण खेड़ा स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में एक बार फिर चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। 14-15 दिसंबर की रात अज्ञात चोरों ने स्कूल के कई कमरों के ताले तोड़कर लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया। स्कूल में यह सातवीं चोरी है, लेकिन अब तक एक भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका है। वहीं स्कूल प्रशासन ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है और पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट चुकी है। सुबह स्वीपर ने दी चोरी की सूचना पुलिस को दी गई शिकायत में स्कूल के प्रिंसिपल राजेश ने बताया कि 15 दिसंबर की सुबह करीब 7:44 बजे स्कूल में कार्यरत पार्ट टाइम स्वीपर रवि ने उन्हें फोन कर बताया कि स्कूल के प्राचार्य कक्ष सहित अन्य कमरों के ताले टूटे हुए हैं। सूचना मिलने के बाद प्राचार्य करीब 9 बजे स्कूल पहुंचे और सभी कमरों की जांच की। कई कमरों के ताले टूटे, मचा हड़कंप जांच के दौरान पाया गया कि प्राचार्य कक्ष, भाषा लैब, लिपिक कक्ष, कंप्यूटर कक्ष, स्टोर रूम, महिला स्टाफ रूम, प्राइमरी ऑफिस और मिड डे मील रूम के ताले टूटे हुए थे। पूरे स्कूल परिसर में सामान बिखरा पड़ा मिला, जिससे चोरी की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है। सीसीटीवी में कैद चोरों की वारदात की अलग-अलग तस्वीर देखिए... डेढ़ लाख रुपए का सामान चोरी प्राचार्य राजेश कुमार के अनुसार चोर प्राचार्य कक्ष से एक HP Laser Jet M126 NW प्रिंटर, एक 8 कैमरों का DVR और एक CPU चोरी कर ले गए। भाषा लैब से 16 बैटरियां, लिपिक कक्ष से चार Livguard बैटरियां, प्राइमरी ऑफिस से दो पुरानी Exide बैटरियां, एक HP प्रिंटर और एक DVR चोरी हुआ है। चोरी हुए सामान की अनुमानित कीमत करीब 1.50 लाख रुपए बताई गई है। सीसीटीवी में कैद हुए चोर स्कूल के प्रिंसिपल ने पुलिस को बताया कि प्राचार्य कक्ष में लगे सिम कैमरे में दो चोर चोरी करते हुए रिकॉर्ड हुए हैं। इसकी फुटेज पुलिस को सौंप दी गई है, ताकि आरोपियों की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जा सके। सीसीटीवी में कैद घटना में पहले एक आरोपी प्रिंसिपल के कमरे में घुसता हुआ नजर आ रहा है। उसके बाद ऑरेंज कलर की जैकेट पहनकर दूसरा आरोपी भी अंदर आता है। जहां एक आरोपी प्रिंसिपल की अलमारी का लॉक तोड़ते हुए नजर आ रहा है और उसमें से थैला निकालकर नीचे की तरफ डाल देता है। जहां तक कि आरोपी सीसीटीवी में सोफे सेट के कवर और कुर्सी से तौलिया भी उठाते हुए नजर आ रहे हैं। इस प्रकार की सीसीटीवी पहले भी कई बार कैद हो चुकी है, लेकिन हर बार कर बच कर निकल जाते हैं और पुलिस के हाथ खाली रहते हैं। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस प्रिंसिपल की लिखित शिकायत पर पुलिस चौकी बुटाना द्वारा थाना बरोदा में धारा 305 और 331(4) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच एएसआई विनोद को सौंपी गई है। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा ले चुकी है। अब तक एक भी आरोपी नहीं पकड़ा स्कूल प्राचार्य राजेश कुमार ने बताया कि उनके स्कूल में यह सातवीं बार चोरी हुई है। इससे पहले हुई छह चोरी की घटनाओं में भी पुलिस एक भी आरोपी को पकड़ने में नाकाम रही है, जबकि हर बार सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूत उपलब्ध कराए गए थे। पहले भी हो चुका लाखों का नुकसान प्राचार्य ने बताया कि वर्ष 2024 में लैंग्वेज लैब से 20 एलईडी चोरी हुई थीं, जिससे 15 से 16 लाख रुपए का नुकसान हुआ था। पिछले मामलों में भी सीसीटीवी में संदिग्ध नजर आए थे, जिनमें एक महिला भी दिखाई दी थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। बार-बार हो रही चोरी से स्कूल प्रशासन में रोष है और उन्होंने पुलिस से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस कार्रवाई पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्कूल प्रशासन का कहना है कि यदि जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो भविष्य में शैक्षणिक गतिविधियां भी प्रभावित हो सकती हैं।
गुमला जिले के डुमरी टांगरडीह के पास एक सड़क दुर्घटना में 72 वर्षीय वृद्ध राहगीर की मौत हो गई। इस घटना में बाइक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, टांगरडीह निवासी रामेयार भगत को एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरी ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल गुमला रेफर किया गया। मृतक के पुत्र ने बताया कि उनके पिता रामेयार भगत (72) नशे की हालत में सड़क पार कर आलू बारी जा रहे थे। तभी विपरीत दिशा से आ रहे छोटाकरनी निवासी 52 वर्षीय सारी सकिचन्द (जिन्हें सकीचंद घासी भी कहा गया) ने अपनी बाइक से उन्हें सीधी टक्कर मार दी। रामेयार भगत को सिर सहित शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोटें आई थीं, जिनकी सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बाइक चालक सकीचंद घासी के पैर की हड्डी टूट गई। उनके परिजनों ने उन्हें निजी क्लिनिक में भर्ती कराया। मृतक के परिजनों ने बाइक चालक पर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाया है। रामेयार भगत खेती-बाड़ी का काम करते थे और उनके तीन बेटे हैं। घटना के बाद मंगलवार को एसआई बिनय कुमार महतो ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) में ASDR यानी मृत, एब्सेंट, शिफ्टेड, डबल और अन्य कैटेगरी के वोटर्स के वेरिफिकेशन के लिए मंगलवार को अफसर फिर से मैदान में उतरे। अब तक करीब डेढ़ लाख मतदाताओं को क्रॉस चेक करने का दावा है। आज शाम तक कुल 2 लाख 7 हजार 378 की जांच की जानी है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को 92 वोटर्स का वेरिफिकेशन करना है। भोपाल मध्य विधानसभा क्षेत्र के ये वोटर्स हैं। जानकारी के अनुसार अनकलेक्टेबल कैटेगिरी में शामिल मतदाताओं की जांच के लिए कुल 551 अधिकारी, बीएलओ और सुपरवाइजर की जिम्मेदारी तय की गई है। हर अधिकारी और कर्मचारी को बूथ का जिम्मा सौंपा गया। 15 दिसंबर को उन्होंने करीब 1.40 लाख वोटर्स का सत्यापन कर लिया, जबकि 10 हजार से अधिक आज अब तक (दोपहर डेढ़ बजे) हो चुके हैं। सभी वोटर्स की जांच नहीं होती है तो 18 दिसंबर के बाद उनके नाम हटा दिए जाएंगे। इन्हें दिया गया है वेरिफिकेशन का जिम्माकलेक्टर सिंह ने भोपाल मध्य विधानसभा के पोलिंग बूथ नंबर-150 का जिम्मा लिया है। निगम कमिश्नर संस्कृति जैन को 104, जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी को 108, एडीएम सुमित पांडेय को 109, अंकुर मेश्राम को 106, पीसी शाक्य को 103, प्रकाश नायक के पास 101 वोटर्स की जांच का जिम्मा सौंपा है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी भुवन गुप्ता के साथ सभी ज्वाइंट कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और जिला अधिकारियों को भी विधानसभा के हिसाब से जिम्मेदारी दी गई है। अभी क्रॉस चेक कर रहेवोटर्स के घरों पर जांच कर पता लगाया जा रहा है कि एसआईआर के दौरान जो जानकारी दी गई है, वह सही है या गलत? उप जिला निर्वाचन अधिकारी भुवन गुप्ता ने बताया कि ऐसे मतदाता जो मृत, एब्सेंट, शिफ्टेड, डबल और अन्य कैटेगरी में दर्ज हैं, उनकी लिस्ट विधानसभावार जिले की वेबसाइट पर अपलोड की गई है। मतदाता भी लिस्ट देखें और बताएं क्या गलती है। उसको ठीक किया जाएगा।
राजगढ़ जिले के खिलचीपुर स्थित खेल मैदान में मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की ओर से प्रहार दिवस या प्रहार महायज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों स्वयंसेवकों ने एक साथ दंड (लाठी) के साथ सामूहिक प्रहार अभ्यास किया, जिससे शारीरिक अनुशासन, एकता और राष्ट्रभक्ति का संदेश सामने आया। कार्यक्रम सुबह 8 बजे भगवा ध्वज वंदन से शुरू हुआ। ध्वज को प्रणाम करने के बाद स्वयंसेवकों ने करीब दो घंटे तक दंड प्रहार का अभ्यास किया। पूरे आयोजन के दौरान अनुशासन और समर्पण का भाव स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। 15 सालों से निभाई जा रही परंपरा जिला प्रचारक रामदर्शन ने बताया कि संघ पिछले 15 वर्षों से इस परंपरा का निर्वहन कर रहा है। पूर्व में सूर्य सप्तमी पर सूर्य नमस्कार महायज्ञ होता था, जिसे बाद में मध्यप्रदेश सरकार ने भी अपनाया। अब यह आयोजन 16 दिसंबर – विजय दिवस के अवसर पर प्रहार दिवस के रूप में मनाया जाता है। रामदर्शन ने कहा कि वर्ष में एक बार सभी स्वयंसेवकों को एकत्र कर प्रहार दिवस मनाने का उद्देश्य शारीरिक और मानसिक शक्ति के साथ-साथ राष्ट्र के प्रति कर्तव्यबोध को सुदृढ़ करना है। 16 दिसंबर का ऐतिहासिक महत्व जिला प्रचारक ने बताया कि 16 दिसंबर 1971 को भारत ने बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में ऐतिहासिक विजय प्राप्त की थी। इस युद्ध में भारतीय सेना ने पाकिस्तान की लगभग 93 हजार सैनिकों वाली सेना को आत्मसमर्पण के लिए विवश किया था। यह दिन भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम और बलिदान का प्रतीक है, जिसे राष्ट्र विजय दिवस के रूप में मनाता है। वंदेमातरम् के 150 वर्ष कार्यक्रम में वक्ताओं ने बताया कि आज पूरा देश वंदेमातरम् राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष मना रहा है। गुलाम भारत में जिस वंदेमातरम् के जयघोष पर अंग्रेजों ने प्रतिबंध लगाया था, वही गीत आज स्वतंत्र भारत में राष्ट्रचेतना और देशभक्ति का उद्घोष बन चुका है। युवाओं में जोश भरने का आह्वान मुख्य अतिथि पं. रोहित नागर (कामखेड़ा सरकार) ने कहा कि प्रहार अभ्यास हमें यह प्रेरणा देता है कि जितने मजबूत हमारे बाजू होंगे, उतनी ही शक्ति से हम देश, धर्म और संस्कृति की रक्षा कर सकेंगे। उन्होंने समर्थ रामदास महाराज और शिवाजी महाराज की परंपरा का उल्लेख करते हुए युवाओं से शारीरिक सशक्तिकरण का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती में चयनित ज्ञानसिंह गुर्जर का सम्मान किया गया। इसके साथ ही पूर्व सैनिक नीरज पिपलोटिया को भी सम्मानित किया गया। यह सम्मान पं. रोहित नागर, जिला कार्यवाह मनीष वैष्णव और संकल्प डिफेंस एकेडमी के संचालक राम साहू की उपस्थिति में किया गया। देखिए तस्वीरें...
रामानुजगंज में मंगलवार सुबह एक बैगा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के बाहर मिला। समाज के अध्यक्ष ने हत्या की आशंका जताई है और जांच की मांग की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। घटना सनावाल थाना क्षेत्र के ग्राम त्रिशूली की है। मृतक की पहचान लल्लू पंडो (52) के रूप में हुई है। जो कि अकेले रहता था। मंगलवार सुबह जब ग्रामीणों ने उनके घर का दरवाजा बंद देखा तो उन्हें संदेह हुआ। घर के बाहर उनका शव औंधे मुंह पड़ा मिला। शव के सिर पर चोट के निशान थे। इसके अलावा नाक से खून बह रहा था। कमर और पीठ पर भी चोट के निशान पाए गए। सूचना मिलने पर सनावाल पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। घटनास्थल पर पंडो समाज के ब्लॉक सचिव हीरालाल पंडो भी पहुंचे। उन्होंने इस घटना को हत्या बताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। थाना प्रभारी बृजलाल भारद्वाज ने बताया कि मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। मामले की जांच की जा रही है और साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम को भी बुलाया गया है।
हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के वन मित्रों ने मंगलवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने हरियाणा सरकार से स्थायी रोजगार, पहचान पत्र और निश्चित वेतन देने की मांग की है। ज्ञापन प्राप्त करने वालों में नारनौंद विधायक जस्सी पेटवाड़, पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, हांसी विधायक विनोद भयाना और भाजपा हांसी जिला अध्यक्ष अशोक सैनी शामिल रहे। वन मित्रों को देखभाल की सौंपी थी जिम्मेदारी वन मित्रों ने बताया कि हरियाणा सरकार ने 13 जुलाई 2024 को तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में वन विभाग के तहत वन मित्र योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत 1 लाख 80 हजार रुपए से कम वार्षिक आय वाले परिवारों के युवाओं का चयन किया गया था। इन वन मित्रों को अपने गांव और आसपास के क्षेत्रों में पौधारोपण करने और उनकी देखभाल करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। योजना से जुड़े लोगों की घटी संख्या वन मित्रों के अनुसार, शुरुआत में बड़ी संख्या में लोग योजना से जुड़े थे, लेकिन वर्तमान में उनकी संख्या घटकर केवल 627 रह गई है। ये वन मित्र अभी भी अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं और ऑनलाइन माध्यम से सरकार से जुड़े हुए हैं। उन्हें योजना के तहत गड्ढा खोदने के लिए 20 रुपए और पौधा लगाने के लिए 30 रुपए का भुगतान केवल एक बार दिया जाता है। उन्होंने कहा कि यह राशि परिवार का गुजारा चलाने के लिए अपर्याप्त है। सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराए वन मित्रों ने बताया कि पौधों की देखभाल का कार्य कठिन और जोखिम भरा है। इसके बावजूद उन्हें अभी तक कोई पहचान पत्र, ड्रेस या सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। उन्होंने बताया कि ड्रेस और दवाइयों के अभाव में सांप के काटने से एक वन मित्र की मृत्यु हो चुकी है, जो योजना की कमियों को दर्शाता है। अन्य प्रदेशों में स्थायी रोजगार और निश्चित वेतन ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि पड़ोसी राज्यों जैसे हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में इसी तरह की योजना के तहत कार्यरत वन मित्रों को स्थायी रोजगार और निश्चित वेतन दिया जा रहा है। हरियाणा के वन मित्रों ने भी स्थायी पहचान और निश्चित वेतन की मांग की है, ताकि वे बिना किसी चिंता के पर्यावरण संरक्षण का कार्य कर सकें। मजबूत सहयोग स्थापित किया जाए वन मित्रों ने कहा कि पर्यावरण बचाने की योजनाएं सरकारी स्तर पर बनती हैं, लेकिन उन्हें धरातल पर साकार करने का कार्य वे स्वयं कर रहे हैं। उन्होंने सरकार से अपील की, कि उनकी समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए और पर्यावरण संरक्षण के महत्वपूर्ण कार्य में सरकार व वन मित्रों के बीच मजबूत सहयोग स्थापित किया जाए।
फंदे पर लटका मिला ड्राइवर का शव:ठेकेदार की चलाता था गाड़ी, परिजनों सबसे पहले देखी लाश
बालाघाट के भरवेली में राजकुमार कावरे (41) का शव आज सुबह उनके घर में फांसी पर लटका मिला। राजकुमार ने आत्महत्या क्यों की, यह अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजन श्यामलाल कावरे ने बताया कि सुबह राजकुमार का शव फांसी पर लटका हुआ देखा गया था। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। भरवेली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करवाया और फिर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है और आगे की जांच जारी है। जानकारी के अनुसार, राजकुमार ठेकेदार राधे पटेल के यहां वाहन चालक के रूप में काम करते थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। लगभग एक माह पहले, 11 नवंबर को राजकुमार के भाई सुरेश का शव भी रेलवे ट्रैक पर मिला था। राजकुमार का शव भी मंगलवार को ही मिला है।
निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर तहसील में नगर परिषद अध्यक्ष नीलू खटीक ने स्वच्छता अभियान को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। वे आज खुद सड़कों पर उतरीं और शहर की साफ-सफाई व्यवस्थाओं का मौके पर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ नोटिस जारी कर चालानी कार्रवाई की चेतावनी दी। अध्यक्ष नीलू खटीक ने नगर की प्रमुख सड़कों, मोहल्लों और सार्वजनिक स्थलों की सफाई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर परिषद कर्मचारियों के साथ मिलकर राधा सागर तालाब की सफाई कराई, जिससे लंबे समय से जमा गंदगी को हटाया जा सका। इसके अतिरिक्त, पुरानी नगर परिषद भवन के आसपास भी अध्यक्ष स्वयं मौजूद रहीं और सफाई कार्य की निगरानी की। उन्होंने कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सफाई कार्य नियमित, समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ किया जाए। उन्होंने जोर दिया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सफाई व्यवस्था में कोताही पाए जाने पर जिम्मेदारी तय की जाएगी। अध्यक्ष ने आमजन से अपील की कि वे कचरा केवल कचरा वाहन में ही डालें, डस्टबिन का उपयोग करें और सड़कों पर कचरा न फेंकें। उन्होंने सख्त लहजे में चेतावनी दी कि नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ नोटिस जारी कर चालानी कार्रवाई की जाएगी। इस पूरे अभियान के दौरान नगर परिषद का पूरा अमला अध्यक्ष के साथ मौजूद रहा और उनके निर्देशों का तत्काल पालन किया गया।
बैतूल जिले के चुना लोमा गांव के रहने वाले 36 वर्षीय युवक की महाराष्ट्र के औरंगाबाद में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह वहां टेंट का काम करता था। मंगलवार तड़के 3 बजे उसका शव एंबुलेंस से बैतूल लाया गया। यहां जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। मृतक हेमंत (36) पिता साहबलाल पिछले चार महीने से औरंगाबाद में टेंट लगाने का काम कर रहा था। उसके साथ गांव और आसपास के 16-17 अन्य लोग भी गए थे। साथियों ने बताया कि हेमंत कमरे में अचेत मिला था। इसके बाद उसे गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप- पेमेंट को लेकर धमकी मिली थी परिजनों ने हेमंत की मौत को स्वाभाविक नहीं, बल्कि हत्या बताया है। उनका आरोप है कि पेमेंट को लेकर हेमंत को धमकियां मिल रही थीं। उसके शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं, जिससे मारपीट की आशंका है। परिजन अब साथ गए लोगों से पूछताछ की मांग कर रहे हैं। पुलिस कर रही पीएम रिपोर्ट का इंतजार सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी मामले की प्राथमिक जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि मामला संदिग्ध है, लेकिन मौत की असली वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगी। पुलिस हर एंगल से मामले की तफ्तीश कर रही है।
दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र आने वाले सेमरा मढिया गांव में 24 वर्ष युवक की धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। घटना सोमवार देर रात की है कि सुबह ग्रामीणों ने शव देखा तो परिजनों को जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही परिजन पहुंचे और शव देखकर रो पड़े। तत्काल नोहटा पुलिस को अवगत कराया। एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी और एफएसएल की टीम भी गांव पहुंच गई है। मामले की सूक्ष्मता से जांच की जा रही है।जानकारी के अनुसार छत्रसाल सिंह लोधी (24) निवासी ग्राम सेमरा मडिया सोमवार की रात अपने घर के बाहर आग में हाथ सेक रहा था और मंगलवार सुबह उसका शव घर के नजदीक ही खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ मिला। जैसे भी ग्रामीणों ने लाश देखी तो तत्काल ही पुलिस को सूचना दी गई। युवक की गर्दन पर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया है। गर्दन आधे से ज्यादा कट चुकी है। नोहटा थाना प्रभारी अभिषेक पटेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों से जानकारी ली। परिजन अभी कुछ भी बोलने की हालत में नहीं है। उन्होंने केवल इतना बताया की बेटा घर के सामने ही आग सेक रहा था और सुबह उसकी लाश खून से सनी हालत में मिली है। पुलिस बारीकी से जांच कर रही है एसपी सोमवंशी ने बताया कि 24 वर्षीय युवक की देर रात अज्ञात लोगों द्वारा हत्या कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना का कारण अभी अज्ञात बना हुआ है। पुलिस सभी तत्वों पर बारीकी से जांच कर रही है।
आगरा में DM के आवास से ऑफिस तक जाम:एमजी रोड पर लगी वाहनों की लंबी लाइन, रेंग-रेंगकर चले वाहन
आगरा में सुबह से एमजी रोड पर जाम लगा है। जिला चिकित्सालय से लेकर कलेक्ट्रेट तक गाड़ियां जाम में फंसी हुई है। DM आवास से जिलाधिकारी कार्यालय की ओर जाने वाली सड़क पर कार-बस की लंबी कतार लग गई है। इससे एमजी रोड की दोनों ओर बनी सड़कें ब्लॉक हो गई हैं। जाम के कारण लोग रॉन्ग साइड से अपने वाहन निकालने को मजबूर है। जिसके कारण पूरे एमजी रोड पर जाम लग रहा है। मेट्रो बैरिकेडिंग के कारण शहर में लगातार जाम की समस्या बनी हुई है। इससे शहर के लाग रात और दिन जाम से जूझते रहते है। जिला प्रशासन जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए है। जिसकी वजह से बाजार में निकले लोग जाम में फंस जाते है। और घंटों की मशक्कत के बाद जाम से निकल पा रहे है। ये जो जाम की स्थिति दिख रही है। वो जिला अधिकारी के आवास के सामने का नजारा है। जब DM के घर के आगे ये हालात है। तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है, कि शहर में जाम के कितने बुरे हाल होंगे। सबसे बड़ी बात ये है, जाम को खुलवाने के लिए रोड पर कोई भी पुलिस कर्मी नहीं दिखता है। इससे लोग जाम लगने पर रोग साइड पर से गाड़ियों को निकाल कर ले जाते है। जिसके कारण दोनों तरफ से सड़कें ब्लॉक हो जाती है। इससे घंटों तक जाम लग जाता है।
काशी में मठ और मंदिरों पर टैक्स लगाए जाने को लेकर संत समाज में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। काशी के संतों ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश में वर्तमान में जो कार्य हो रहे हैं, वे कभी मुगल शासक औरंगजेब ने भी नहीं किए। यह बयान संतों ने वाराणसी नगर निगम द्वारा मठों और मंदिरों पर टैक्स लगाए जाने के विरोध में दिया है। नगर निगम की ओर से टैक्स जमा न करने पर कई मठों को नोटिस जारी किए गए हैं, जिसमें 15 दिनों के भीतर टैक्स न जमा करने पर कुर्की की चेतावनी दी गई है। संतों ने की बैठक नगर निगम की इस कार्रवाई से काशी के संतों में हड़कंप मच गया। इसके विरोध में वाराणसी के पातालपुरी मठ में संतों की एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें नगर निगम के फैसले का कड़ा विरोध किया गया। बैठक के बाद संतों ने देशभर के मठों और मंदिरों को पत्र लिखकर एकजुट होने का आह्वान किया है। संतों ने साफ चेतावनी दी है कि यदि मठों और मंदिरों को टैक्स से पूरी तरह मुक्त नहीं किया गया, तो वे आमरण अनशन पर बैठने को मजबूर होंगे। 15 दिन के भीतर टैक्स जमा करने का आदेश दिया पातालपुरी मठ के जगतगुरु बालक देवाचार्य ने बताया कि नगर निगम द्वारा गृहकर, जलकर और सीवर कर को लेकर नोटिस जारी किए गए हैं। नोटिस में स्पष्ट रूप से 15 दिन के भीतर टैक्स जमा न करने पर कुर्की की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि जब इस विषय पर नगर निगम अधिकारियों से बातचीत की गई, तो पातालपुरी मठ का गृहकर माफ करने की बात कही गई, लेकिन अन्य मठों को भी इसी तरह के नोटिस भेजे गए हैं। उन्होंने इसे धार्मिक स्थलों के साथ अन्याय बताया। औरंगजेब शासन जैसा हाल हो गया है जगतगुरु बालक देवाचार्य ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर टैक्स लगाने का इतिहास में उदाहरण नहीं मिलता। औरंगजेब जैसे शासक ने भी मठों और मंदिरों पर टैक्स नहीं लगाया, लेकिन आज काशी जैसी पवित्र नगरी में ऐसा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि देशभर के करीब 20 हजार मठों और मंदिरों को “राम नाम की पाती” भेजी जा रही है, ताकि सभी संत एकजुट होकर इस निर्णय का विरोध कर सकें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिन मठों और मंदिरों की जमीन पर व्यावसायिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं, वहां टैक्स लगाया जाना उचित है, लेकिन जिन धार्मिक स्थलों की कोई आय नहीं है, उन्हें टैक्स से मुक्त किया जाना चाहिए। जलकर और सीवरकर नियम के तहत - नगर निगम नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि नियमानुसार मठों को डिमांड नोटिस जारी किए गए थे। संतों के निवेदन पर नवंबर महीने में प्राप्त आवेदन के बाद जांच करवाई गई, जिसके आधार पर मठों का गृहकर माफ कर दिया गया है। हालांकि, जलकर और सीवर कर नियमों के तहत देय हैं, इसलिए उन्हें जमा करने का संशोधित बिल जारी किया गया है। संतों का कहना है कि मठों और मंदिरों के पास आय का कोई स्थायी साधन नहीं होता, ऐसे में जलकर और सीवर कर भी देना उनके लिए संभव नहीं है। फिलहाल इस मुद्दे पर संतों और प्रशासन के बीच बातचीत जारी है, लेकिन यदि समाधान नहीं निकला तो देशभर के संत आंदोलन और आमरण अनशन का रास्ता अपनाने को तैयार हैं।
डूंगरपुर के बोरी गांव में एक दिव्यांग व्यक्ति के किराना केबिन को चोरों ने निशाना बनाया। कोतवाली थानांतर्गत सपनला फला क्षेत्र में हुई इस घटना में चोर लगभग 30 हजार रुपए का किराना सामान और 500 रुपए नकद चुरा ले गए। वर्सेला तालाब के पास स्थित यह केबिन ईश्वर पुत्र रामजी गमेती का है। ईश्वर अपनी परचून की दुकान चलाकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। सुबह जब वे दुकान पर पहुंचे, तो केबिन का ताला टूटा हुआ मिला और अंदर का सारा सामान गायब था। पीड़ित ईश्वर गमेती ने इस संबंध में संबंधित थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने पुलिस से गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की मांग की है।
कैथल में अवैध हथियारों समेत दो युवक गिरफ्तार:करनाल के रहने वाले; तीन पिस्तौल और 7 कारतूस बरामद
कैथल जिला पुलिस ने अवैध असलहा रखने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट द्वारा काबू करके 3 अवैध पिस्तौल व 7 कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपी यूपी व अन्य स्थानों से असलहा लेकर आते थे। दोनों करनाल के विभिन्न गांवों के रहने वाले हैं। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को पकड़ा है। करनाल के रहने वाले दोनों पकड़े गए आरोपियों की पहचान करनाल के गांव राहड़ा के मंदीप और पंघाला जिला करनाल के तिलकराज के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को नेशनल हाईवे 152 पर बिजली बोर्ड के नजदीक पकड़ा गया है। इस संबंध में आज एसपी कैथल उपासना अपने कार्यालय में बातचीत करेंगी। एसपी द्वारा मामले का पूरा खुलासा किया जाएगा।
फतेहाबाद जिले के टोहाना में हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर्स यूनियन ने ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी 2025 के विरोध में प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन सब डिवीजन सिटी कार्यालय पर केंद्रीय परिषद के आह्वान पर किया गया। इस विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता सब यूनिट सिटी प्रधान सूरजमल नैन ने की, जबकि मंच का संचालन सब यूनिट सिटी सचिव सुरेश कुमार ने किया। इसमें महासंघ ब्लॉक प्रधान बंशी, सह सचिव शमशेर, यूनिट सचिव सुरेश बिश्नोई, कैशियर मनदीप नैन, सब यूनिट धारसूल प्रधान सुरेश और सचिव दीपक सहित कई प्रमुख सदस्यों ने शिरकत की। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सब यूनिट प्रधान ने बताया कि यूनियन की केंद्रीय परिषद ने 1 दिसंबर को अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) विद्युत विभाग हरियाणा को पत्र लिखा था। इस पत्र में कहा गया था कि तकनीकी और फील्ड कर्मचारियों के लिए लागू की जा रही ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी 2025 कर्मचारियों के हित में नहीं है। इसे कर्मचारी विरोधी, अव्यावहारिक और सुरक्षा के लिए जोखिम भरा बताया गया। लाइन रूट की जानकारी नहीं यूनियन के अनुसार, प्रत्येक कार्यालय, शाखा और उपखंड की कार्यप्रणाली, जिम्मेदारियां और क्षेत्रीय परिस्थितियां अलग-अलग होती हैं। यदि यह नीति अपने वर्तमान स्वरूप में लागू की जाती है, तो इससे विभागीय कार्यकुशलता, कर्मचारियों की सुरक्षा, मनोबल और उपभोक्ताओं को मिलने वाली सेवाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। नए कार्यस्थल पर लाइन रूट और क्षेत्रीय परिस्थितियों की पर्याप्त जानकारी नहीं होने के कारण हादसों और जानलेवा दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाएगी। साइट वेरिफिकेशन जैसे कार्यों में होगी परेशानी कर्मचारियों को क्षेत्र की जानकारी न होने के कारण डिफॉल्टर राशि की वसूली, बिजली चोरी की रोकथाम और नए कनेक्शन की साइट वेरिफिकेशन जैसे कार्यों में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। वर्तमान में भी बिजली विभाग में लगभग प्रतिदिन हादसे हो रहे हैं, और इस नीति के लागू होने के बाद ऐसे हादसों की संख्या में निश्चित रूप से वृद्धि होगी। ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी पर रोक लगाने की मांग यूनियन ने मांग की है कि ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी 2025 के कार्यान्वयन पर तत्काल रोक लगाई जाए। साथ ही, यूनियन प्रतिनिधियों के साथ एक संयुक्त बैठक शीघ्र आयोजित की जाए ताकि इस नीति पर एक सर्वसम्मत, व्यावहारिक और सुरक्षित समाधान तैयार किया जा सके। जो विभागीय दक्षता, कर्मचारी सुरक्षा और उपभोक्ता हितों के अनुरूप हो।
छोटी सादड़ी उपखंड क्षेत्र की पिलिखेड़ा ग्राम पंचायत स्थित कठेड़ राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में बच्चों को सर्दी के बचाव के लिए स्वेटर बांटे गए। स्वतंत्रता की नन्ही उड़ान सेवा संस्थान एवं विकास समिति, छोटीसादड़ी ने सीतामाता अभ्यारण्य के दुर्गम रास्तों को पार कर करीब 55 स्कूली बच्चों तक यह मदद पहुंचाई। यह विद्यालय सीतामाता अभ्यारण्य के पास जंगल क्षेत्र में स्थित है, जहां तक पहुंचने का रास्ता काफी कठिन और दुर्गम है। इसके बावजूद, संस्था के सदस्यों ने सेवा भाव के साथ जोखिम भरे रास्तों को पार किया। यह वितरण 'मिशन जाप्ता' के तहत किया गया, जिसका उद्देश्य बच्चों को सर्दी से बचाना है। स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे और विद्यालय परिसर खुशियों से भर गया। संस्था ने बच्चों को पढ़ाई के प्रति निरंतर प्रेरित रहने का संदेश भी दिया। संस्था के अध्यक्ष नागेश प्रजापत ने बताया कि दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों तक मदद पहुंचाना ही संस्था का मुख्य उद्देश्य है। उनका लक्ष्य है कि कोई भी बच्चा संसाधनों के अभाव में शिक्षा से वंचित न रहे। ये रहे मौजूदइस अवसर पर स्वतंत्रता की नन्ही उड़ान सेवा संस्थान एवं विकास समिति के अध्यक्ष नागेश प्रजापत, सचिव अंकित आंजना, नीरज शर्मा, सुमित माली, प्रदीप मीणा, सूरज राव मराठा, रोहित रेगर, सुमित लक्षकार, कीर्तन जटिया और लखन प्रजापत सहित कई सदस्य उपस्थित थे। विद्यालय के शिक्षक ईश्वर लाल मीणा और भेरूलाल मीणा ने संस्था के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।

