Cricket ग्वालियर ने उज्जैन को 4 विकेट से हराया

ग्वालियर. जेएस आनंद लिमिटेड ओवर इंटर डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट में ग्वालियर डिवीजन ने आसान मुकाबले में उज्जैन डिवीजन को 4 विकेट से पराजित कर दिया। आइटीएम यूनिवर्सिटी क्रिकेट मैदान पर मेहमान टीम उज्जैन डिवीजन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने का फैसला किया। कप्तान के इस निर्णय पर बल्लेबाज खरे नहीं उतर सके। उज्जैन की पूरी टीम 43.3 ओवर में 112 रन बनाकर सिमट गई। पलक यादव 15, लक्ष्यिता 17, मोनिका 13, उन्नति 12 और वैभवी 15 के अलावा के कोई बल्लेबाज टिककर लंबी पारी नहीं खेल सकी। ग्वालियर की ओर से गेंदबाजी करते हुए श्रृद्धा ने 3, अर्पणा व ज्योत्सना ने 2-2, भारती ने 1 विकेट लिया। जवाब में खेलने उतरी ग्वालियर डिवीजन ने इस आसान लक्ष्य को 42.5 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ग्वालियर की जीत में श्रृद्धा ने 18, मानसी ने 26, सलोनी ने 21 और सोनम ने 23 रन की उल्लेखनीय पारी खेली। उज्जैन डिवीजन की ओर से गेंदबाजी करते हुए लक्षियता ने 2, केशवी, डी चौधरी और मुस्कान ने 1-1 विकेट लिए।

पत्रिका 24 Apr 2024 10:50 pm

4500 लोगों के घर बिजली चोरी के वीडियो बनाए बिजली कंपनी ने

ग्वालियर. शहर में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ बिजली कंपनी ने नई पहल शुरू की है। बिजली कंपनी ऐसे लोगों के घरों की वीडियोग्राफी करा रही है जो बिजली चोरी कर रहे हैं। अभी कंपनी ने शहर के चारों जोन में 4500 घरों के वीडियो बनाकर साइट पर अपलोड कर दिया है। फिलहाल इनके खिलाफ क्या कार्रवाई होगी, इसके दिशा-निर्देश अभी भोपाल एमडी कार्यालय से नहीं मिले हैं। नितिन मांगलिक महाप्रबंधक शहर वृत ने बताया, शहर के चारों जोन में लगातार कार्रवाई जारी है अभी तक 4500 हजार चोरी करने वाले लोगों के घरों के वीडियो अपलोड किए जा चुके हैं। सबसे ज्यादा चोरी थाटीपुर जोन में है, जहां 576 वीडियो अपलोड किए है। इसके अलावा सिकंदर कम्पू में 412 और लधेड़ी जोन में 309 लोगों के वीडियो बनाए हैं। ऐसे ग्राहकों के खिलाफ लोकसभा चुनाव के बाद कार्रवाई की जाएगी। वैसे बिजली कंपनी लगातार बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है।

पत्रिका 24 Apr 2024 10:39 pm

हायर सेकेंड्री में बेटियों ने मारी बाजी:ऑटो चालक की बेटी ने आठवीं, सब्जी विक्रेता की बेटी ने बनाई पांचवी रैंक

MP बोर्ड के 12वी का रिजल्ट जारी हो गया है। प्रदेश में ग्वालियर की बेटियों ने शहर का नाम रोशन किया है, प्रदेश में 12वी के अलग अलग सब्जेक्ट में ग्वालियर की 7 बेटियों ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है। ग्वालियर के मुरार स्थित एक्सीलेंस स्कूल क्रमांक 1 की कला समूह की छात्रा दिव्या भीलवार ने पांचवा स्थान हासिल किया है। श्रृति गौतम ने आठवां, याशिका अग्रवाल ने बायालॉजी में 10वां स्थान पाया है।यहां बता दें कि दिव्या के पिता सब्जी बेचते हैं, जबकि श्रृति के पिता ऑटो चालक हैं। इनके संघर्ष का ही परिणाम है कि यह बेटियों ने अपने परिवार का नाम रोशन किया है। याशिका के पिता व्यापारी हैं। बाजार में उनकी दुकान है। दिव्या, श्रृति व याशिका का का कहना है कि मेहनत का फल हमेशा मजबूत होता है माता-पिता के साथ ही टीचर्स ने बहुत सपोर्ट किया इसके चलते ही यह मुकाम हासिल हो सका, तीनों छात्राओं का लक्ष्य अब सिविल सर्विसेज में जाकर देश के नागरिकों की सेवा करना चाहती है। सब्जी बेचते हैं, साथ में प्राइवेट नौकरी भी की, बेटी ने किया नाम रोशनग्वालियर के काल्पीब्रिज कॉलोनी निवासी दिव्या भीलवार ने मध्य प्रदेश में हायर सेकेंड्री मंे कला संकाय में पांचवीं रैंक हासिल की है। दिव्या मुरार के उत्कृष्ण विद्यालय क्रमांक -1 की छात्रा हैं। दिव्या के पिता राकेश भीलवार सब्जी बिक्रेता हैं और उसकी मां गौरी भीलवार एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती हैं। दिव्या के पिता की मुरार सब्जी मंडी में अस्थायी दुकान थी। राकेश ने बताया कि कुछ दिन पहले सब्जी मंडी मंे उनकी दुकान भी नगर निगम ने तोड़ दी थी। आर्थिक संकट भी गहराया, लेकिन कभी बेटी की पढ़ाई पर कोई आंच नहीं आने दी। बेटी को अहसास भी नहीं होने दिया कि वह क्या झेल रहे हैं। यही कारण है कि उनकी बेटी दिव्या ने कला संकाय में स्टेट में पांचवीं रैंक हासिल कर उनका नाम रोशन किया। यहां दिव्या की मां गौरी भिलवार ने बताया कि हम बहुत परेशानी से गुजर रहे हैं। दुकान टूटने के बाद दिव्या के पिता सब्जी बेचने के अलावा एक जगह पर प्राइवेट नौकरी भी करते हैं। दाे जगह नौकरी करने के बाद अब जब बेटी ने नाम रोशन किया है तो अच्छा लग रहा है। बेटी दिव्या को आईएएस बनाने का सपना उन्होंने देखा है। दिव्या का कहना है कि वह सिविल सर्विसेज में सफलता हासिल करना चाहती हैं और करके ही रहेंगी। ऑटो चालक पिता ने कहा, बेटी ने मान बढ़ा दियाग्वालियर बड़ागांव खुरैरी निवासी श्रृति गौतम ने कला संकाय में स्टेट में आठवीं रैक पाई है। यहां बता दें कि श्रृति के पिता सुनील गौतम पेशे से ऑटो चालक हैं। सुनील ने बताया कि जीवन में कई संघर्ष देखे हैं। कभी ऑटो का धंधा चलता है कभी नहीं चलता। उतार चढ़ाव के बीच बड़ी बेटी श्रृति ने स्टेट में रैंक बनाकर उनका नाम रोशन किया है। सुनील बताते हैं कि श्रृति की मां अनीता प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं। वही श्रृति की पढ़ाई का पूरा ध्यान रखती हैं। मै ऑटो चलाता हूं और हर महीने 20 से 25 हजार से ज्यादा इनकम नहीं हो पाती है, लेकिन श्रृति की मां मेरा इसमें भी हाथ बंटाती हैं। बेटी ने आज मेरा नाम रोशन कर मुझे हीरो बना दिया है। बेटी को आईएएस बनता हुआ देखना चाहता हूं। चाहे जितना संघर्ष करना पड़े पर उसके बढ़ते कदम कभी रुकने नहीं दूंगा। श्रुति का कहना है कि मैंने अपने मां-पिता के संघर्ष को समझा है और उसके बाद ही अपने लिए यह राह चुनी है। याशिका ने बनाई बायोलॉजी समूह में 10वीं रैंकग्वालियर के नगर निगम कॉलोनी निवासी याशिका अग्रवाल ने बॉयोलॉजी समूह में स्टेट में दसवीं रैंक हासिल की है। याशिका के पिता संतोष अग्रवाल व्यापारी हैं। उनकी ग्वालियर के नगर निगम कॉलोनी के पास दुकान है। याशिका की मां रेखा घर संभालती हैं। याशिका के साथ आज दोनों ही स्कूल नहीं पहुंचे थे। बड़ी बहन मोहिनी साथ आई थी। याशिका का कहना है कि वह पढाई पर फोकस करती थीं और सोशल मीडिया से दूर रहती हैं। मां-पिता का सपना है कि अच्छी तरह पढ़कर मैं सिविल सर्विसेज की तैयार करुं। मैंने भी ठान लिया है कि आईएएस बनकर ही दिखाऊंगी।यह रहा है परिणामहायर सेकेंड्री कला समूह में - दिव्या भीलवार:482 अंक, पांचवा स्थान, शासकीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक एक मुरार ग्वालियर।- श्रुति गौतम: 479 अंक,आठवां स्थान,शासकीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक एक मुरार ग्वालियर।गणित समूह-ज्योति तोमर : 482 अंक, दसवां स्थान, संदीप कॉन्वेंट कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लश्कर ग्वालियर।वाणिज्य समूह-अंशिका जैन: 477 अंक , सातवां स्थान, संत कंवरराम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डबरा ग्वालियर।- निकिता जैन: 475 अंक,नौंवा स्थान, ब्लॉसम कॉन्वेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उल्लास भवन ग्वालियर।- पलक गुप्ता: 474 अंक, दसवां स्थान,संत कंवरराम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डबरा ग्वालियर।जीव विज्ञान समूह- रुद्रांश शर्मा: 479 अंक नोवा स्थान, सिद्धार्थ मॉडर्न अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लश्कर ग्वालियर- यशिका अग्रवाल: 478 अंक,दसवां स्थान, शासकीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक एक मुरार ग्वालियर

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 9:54 pm

हरदोई में सड़क हादसे में युवक की मौत:महिला समेत 3 गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर, कोथावां-बेनीगंज मार्ग पर आमने-सामने टकराई बाइकें

हरदोई में बुधवार को दो मोटरसाइकिल की आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिससे दोनों बाइकों पर बैठे 4 लोग घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। 3 घायलों की स्थिति गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। घटना कोथावां-बेनीगंज सम्पर्क मार्ग पर स्थित मिश्रा फिलिंग स्टेशन के सामने की है। रामसुमेर पुत्र मनसूक और गिरीश पुत्र मिट्ठू निवासी ग्राम बकेना थाना मिश्रिख जनपद सीतापुर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। तभी सामने से आ रही मोटर साइकिल चालक अमित पुत्र हीरालाल और उनकी पत्नी सुनीता निवासी अशरफ टोला बेनीगंज की कोथावां बेनीगंज सम्पर्क मार्ग पर स्थित मिश्रा फिलिंग स्टेशन के पास आपस मे भिड़ंत हो गई। जिससे सभी मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोथावां ले जाया गया। सुमेर को मृत घोषित कर दिया गया और अन्य की हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शवघटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई है। घटना के बाद सुमेर के घर में कोहराम मच गया है।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 9:53 pm

कलेक्टर ने जिले के नाकों का निरीक्षण किया:गोराघाट टीआई को कानून व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश

जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप माकिन ने लोकसभा चुनाव को लेकर बुधवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर बनाए गए नाकों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आम लोगों से गोराघाट थाने के संबंध में कलेक्टर को शिकायतें मिली। शिकायतें मिलने के बाद कलेक्टर ने गोराघाट टीआई को निर्देशित करते हुए कहा कि केवल उन्हीं लोगों पर प्रकरण दर्ज किए जाए या कार्रवाई की जाए जो चुनाव की आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन अथवा संदिग्ध परिस्थिति में दिख रहे हैं। साथ ही उन्होंने आदेशित किया कि किसी भी सामान्य, आमजन को बेवजह परेशान न किया जाए इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 9:53 pm

MP बोर्ड की 10वीं-12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी:स्टेट मेरिट में जिले को जगह नहीं, हाईस्कूल का 61% व हायर सेकेंडरी का 69.3% रिजल्ट रहा

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बुधवार शाम को हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। खरगोन जिले का 10वीं का परीक्षा 61 प्रतिशत व 12वीं का रिजल्ट 69.3 प्रतिशत रहा। 12वीं के टॉपर उत्कृष्ट स्कूल के दिव्यांशु आशीष कर्मा रहे। उन्होंने गणित संकाय में 500 में से 474 अंक का अर्जित किए। वे आईआईटी से पढ़ाई करके इंजीनियर बनना चाहता है। इस बार प्रदेश की प्रवीण्य सूची में दोनों ही परीक्षाओं से एक भी विद्यार्थी नहीं आया है। दसवीं में 15108 व 12वीं में लगभग 10948 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। डॉक्टर बनना चाहती है टॉपर निधिहाई स्कूल के जिले की टॉपर निधि यादव किसान अमर सिंह यादव की बेटी है। मम्मी प्रभा यादव ग्रहणी है। निधि ने कठोरा गांव से कसरावद स्थित महर्षि वेदव्यास स्कूल में आकर पढ़ाई की। 95.6% अंक प्राप्त किए। उसने बताया आगे चलकर वह डॉक्टर बनकर लोगो की सेवा करना चाहती हूं। स्कूल संचालक राजेश व्यास, बृजेश कुमार व्यास एडवोकेट, नीलेश कुमार व्यास, रेखा व्यास ने हौसला बढ़ाया। हाई स्कूल के टॉपरनिधि अमरसिंह यादव 95.6% वेदव्यास पब्लिक स्कूल कसरावद, फर्स्ट, प्रिंस कुशवाह 95.4% संस्कार इंटरनेशनल स्कूल खरगोन सेकंड व साईं विजय जोशी कसरावद 95% थर्ड पॉजीशन पर रहे।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 9:48 pm

Earthquake in CG: जगदलपुर में भूकंप से हिली धरती, घबराकर घरों से बाहर निकले लोग

जगदलपुर शहर के पूर्वी क्षेत्र सहित ग्रामीण इलाके आड़ावाल, सेमरा में बुधवार देर शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए। लगभग 7.45 बजे जोरदार धमाके की आवाज के साथ जमीन हिल गई। तीन से चार सेकंड तक भूकंप सक्रिय रहा । लोग डर से घरों से बाहर निकल आए थे।

दैनिक जागरण 24 Apr 2024 9:47 pm

UPSC और NET की परीक्षा तिथि टकराई, अब अभ्यर्थियों ने UGC के सामने रखी ये मांग

यूजीसी नेट का आयोजन 16 जून 2024 को किया जाएगा और उसी दिन यूपीएससी की सिविल सेवा पीटी 2024 भी निर्धारित है। पूर्व में यूपीएससी ने वर्ष 2024 के परीक्षा कैलेंडर में सिविल सेवा परीक्षा की संभावित तिथि 26 मई रखी थी लेकिन चुनाव के कारण संशोधित कैलेंडर जारी कर इसकी तिथि 16 जून निर्धारित की। ऐसे में अभ्यर्थियों को किसी एक परीक्षा से वंचित होना पड़ेगा।

जागरण 24 Apr 2024 9:46 pm

इटावा से BSP प्रत्याशी सारिका सिंह बघेल ने किया नामांकन:बोलीं- मैं चुनाव में अपना किसी से मुकाबला नहीं मान रही, मेरे सामने कोई नहीं है

इटावा से बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी और हाथरस की पूर्व सांसद सारिका सिंह बघेल ​​​​ ने बुधवार को नामांकन दाखिल कर दिया है। बसपा प्रत्याशी अभी तक चुनाव प्रचार में ज्यादा सक्रिय नहीं थी। जिसके चलते कयास लगाए जा रहे थे कि उनका नामांकन के आखिरी समय टिकट कट सकता है। इन चर्चाओं और संभावनाओं के बीच बसपा प्रत्याशी का नामांकन पत्र दाखिल हो चुका है। बसपा प्रत्याशी दोपहर में कलेक्ट्रेट पहुंची और नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने जीत का दावा किया। सारिका सिंह बघेल ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि मैं इटावा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीतूंगी। बीएसपी और मेरे समाज का वोट कहीं जाने वाला नहीं है। मैं जीत कर संसद में जरूर पहुंचूंगी। उन्होंने कहा कि हो सकता है आप लोग कह रहे हैं कि मैं क्षेत्र में नहीं दिखाई दी, लेकिन मैं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार जनसंपर्क अभियान में जुटी हुई हूं। इसके पीछे की मुख्य वजह यह है कि बीएसपी का कोर वोट बैंक है। जो कि गांव में निवास करता है। 2 दिन के बाद से शहरी क्षेत्र में हमारा दौरा शुरू हो जाएगा। मजबूती के साथ चुनाव लड़ा जाएगाउन्होंने कहा हाथरस से मैं चुनाव लड़ी वहां से सांसद हुई। क्योंकि वह मेरा ससुराल था, लेकिन दूसरी बार मैं इटावा लोकसभा क्षेत्र से लड़ रही हूंं क्योंकि यह मेरा मायका है। मेरे मायके वालों ने मुझे पूरा सपोर्ट करने का वादा किया कि इस बार हम आपके मायके से जिताकर संसद भेजेंगे। उन्होंने कहा कि सब अफवाह हैं मेरा कोई भी टिकट काटने वाला नहीं है। बहन जी ने मुझे आशीर्वाद दिया है और मैं इटावा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरी हूं। मुझे विश्वास है मुझे कोई नहीं हरा सकता। पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ा जाएगा। 110% मुझे अपनी जीत दिखाई दे रही है। मैं चुनाव में अपना किसी से मुकाबला नहीं मान रही हूं, मेरे सामने कोई है ही नहीं है। सिद्धांत पर चलती है बसपाबसपा के मेनिफेस्टो के सवाल पर उन्होंने कहा कि बसपा मेनिफेस्टो जारी नहीं करती है, लेकिन सिद्धांत पर चलती है और जो बहुजन समाज पार्टी का सिद्धांत है सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाए। इसी मुद्दों को लेकर हम चुनाव में लोगों के बीच में जाएंगे।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 9:45 pm

कराहल थाना पुलिस की कार्रवाई:अवैध कच्ची शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, 104 लीटर की बरामद

जिले की कराहल थाना पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 104 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है। मामला कराहल थाना इलाके के रानीपुरा गांव का है। जहां पुलिस ने छापामार कार्रवाई करके अवैध कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस ने बताया गया है कि मुखबिर की सूचना पर रानीपुरा गांव में आरोपी रामस्वरूप आदिवासी के घर छापामारी करके उसके कब्जे से 104 लीटर कच्ची अवैध शराब बरामद की है।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 9:45 pm

UP School Timings: गर्मी के कारण कक्षा आठ तक के स्कूलों का बदला समय, जानिए नई टाइमिंग; मदरसों के समय में भी बदलाव

UP School Timings बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित कक्षा एक से कक्षा आठ तक के परिषदीय स्कूलों व मान्यता प्राप्त स्कूलों का समय बदल दिया गया है। अब परिषदीय विद्यालय सुबह 730 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक खुलेंगे। अभी तक यह सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक खुल रहे थे। सभी जिलों के अधिकारियों को इसके निर्देश भेज दिए गए हैं।

जागरण 24 Apr 2024 9:43 pm

पलायन कर गए मतदाताओं से संपर्क:80 हजार से अधिक वोटर्स को कॉल से करेंगी मतदान के लिए प्रेरित

अलीराजपुर जिले से प्रतिवर्ष पलायन के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणजन गुजरात जाते हैं। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले का मतदान बढ़ाने के लिए पलायन मतदाता जागरूकता कॉल सेंटर बनाए हैं। इसके माध्यम से 30 से अधिक महिला कर्मचारी पलायन कर गए मतदाताओं को कॉल करके मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। इसी सदर्भ में बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अभय अरविंद बेडेकर ने किया। पलायन मतदाता जागरूकता कॉल सेन्टर और कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण। जिला निर्वाचन द्वारा पलायन मतदाता जागरूकता कॉल सेंटर का निर्माण कलेक्टर परिसर के जनसुनवाई कक्ष में किया गया है। उन्होंने बताया कि इस कॉल सेंटर पर 30 से अधिक महिला कर्मी को नियुक्त कर संपर्क बनाने के लिए निर्देशित किया गया है कि प्रति दिवस अधिक से अधिक पलायन पर गए मतदाताओं को कॉल के माध्यम से संपर्क करें मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाए। डॉ. बेडेकर ने बताया कि जिला प्रशासन ने एकीकृत जानकारी के अनुसार अलीराजपुर जिले के 80 हजार से अधिक मतदाता पलायन करते हैं। इसके कारण मत प्रतिशत कम रहता है। इस बार भगोरिया पर्व और शादी उत्सव के कारण अधिकतर मतदाता अपने मूल स्थान पर वापस आ चुके हैं। इन मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जिला प्रशासन के स्थापित कॉल सेंटर के माध्यम संपर्क किया जा रहा है और आग्रह किया जा रहा है कि चुनाव का पर्व देश का गर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें और 13 मई 2024 सोमवार को समस्त पलायन करने वाले मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी अभिषेक चौधरी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियांशी भंवर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी तपीस पांडे समेत अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 9:42 pm

5 उम्मीदवारों ने नामांकन फॉर्म जमा किए:26 को होगी समीक्षा, नाम वापसी की आखिरी तारीख 29 अप्रैल

लोकसभा क्षेत्र रतलाम की रिटर्निंग अधिकारी नेहा मीना को बुधवार को 5 उम्मीदवारों ने 6 नामांकन फार्म जमा किए। कांतिलाल भूरिया ने दो फॉर्म जमा किए। रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया A के प्रत्याशी उदेसिंह पारसिंह ने अपना नामांकन फॉर्म जमा किया। वहीं तीन निर्दलीयों प्रत्याशियो में सुमित्रा राजू मेडा, रमेश सिंह सिंगार और सूरज भाबर ने अपना-अपना नामांकन फार्म जमा किए। चौथे चरण के मतदान में रतलाम लोकसभा सीट के लिए नामांकन फार्म 25 अप्रैल दोपहर बाद 3 बजे तक जमा किए जा सकते हैं। इन फॉर्म की समीक्षा 26 अप्रैल को की जाएगी और नामांकन फॉर्म वापस 29 अप्रैल तक लिए जा सकते हैं। रतलाम लोकसभा के लिए मतदान 13 मई को होगा और मतगणना 4 जून को की जाएगी।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 9:41 pm

बलरामपुर में वन-विभाग ने लकड़ी माफिया के घर की छापेमारी:आरोपी भागने में सफल रहा, भारी मात्रा में शीशम की लकड़ियां बरामद

बलरामपुर में वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी लकड़ी माफिया के घर छापेमारी की। जहां से भारी मात्रा में लकड़ी बरामद की है। छापेमारी की कार्रवाई मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने की है। मामला विकासखंड हरैया के सतघरवा का है। जिलाधिकारी लकड़ी माफियाओं की सूची तैयार कर शासन को भेजे जाने की बात कही है। तेंदुआ साईपुरवा निवासी लकड़ी माफिया कमल साइन के घर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में वन विभाग और पुलिस टीम ने छापेमारी की। जहां से भारी मात्रा में शीशम की लकड़ियां बरामद की गई है। यह लकड़ियां जंगल से काटे गए वृक्षों का चिरान कर तैयार की गई थीं। छापेमारी के दौरान लकड़ी माफिया भागने में सफल रहा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है जांच में जुटी हुई है। साथ ही अन्य लकड़ी काटने वालों की तलाश की जा रही है। मजदूरों से कटवाते थेजिलाधिकारी ने बताया कि गणेशपुर रावतार कांजी हाउस गुलौली महमूद नगर लाखोरी और तेंदुआ साइन पूर्व सहित अन्य गांव में छोटी लकड़ी कटर मशीन लगाई जाने की सूचना मिली है। जिस पर ठोस जानकारी एकत्रित करने के लिए लोकल इंटेलिजेंस टीम को सक्रिय किया गया है। तेंदुआ साइन पुरवा निवासी कमाल साई लकड़ी काटने वाले गिरोह का सरगना है। वह जंगल के पास के गांव के गरीब मजदूरों को पैसा देकर चोरी छिपे जंगली पेड़ कटवाते हैं, बाद में उन्हें छोटी कटर मशीन से अलग-अलग आकार में ढालकर बेचते हैं। जिस पर प्रशासन ने एक्शन लेते हुए लकड़ी बरामद किया है। आरोपी की तलाश जारीडीएफओ डॉक्टर एम सेमरान ने बताया कि वाकर की ओर से हरैया थाने में कमल के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया है और उसकी तलाश की जा रही है।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 9:37 pm

वोट करो, 3 दिन नाश्ता-खाने, मिठाई पर 10% डिस्काउंट पाओ:खरगोन जिले के 73 होटल रेस्टोरेंट और मिठाई वालों का ऑफर

इंदौर के बाद खरगोन में भी मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए 13, 14 व 15 मई को 10% डिस्काउंट ऑफर किया गया है। मतदान की स्याही लगी अंगुली दिखाने पर ऑफर लाभ मिलेगा। जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए नवाचार हो रहा है। जिला पंचायत CEO आकाश सिंह ने जिले के 73 होटल, रेस्टोरेंट व मिष्ठान्न प्रतिष्ठानों को चुना है। जो अपने यहां 3 दिन 10% डिस्काउंट देंगे। स्वीप प्लान समन्वयक नीरज अमझरे ने बताया कि जिले में लगभग 14.50 लाख मतदाता है। खरगोन लोकसभा में चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा। चयनित प्रतिष्ठान पर मतदाता स्याही लगी उंगली बताने पर खाद्य सामग्री पर उपभोक्ता को 13, 14 व 15 मई तक 10% डिस्काउंट मिलेगा। पिछले चुनाव में 78% मतदान हुआ था इस बार 90% से अधिक मतदान का लक्ष्य है। जिले में मतदाता रैली, रंगोली सहित कई गतिविधियां चल रही है। खरगोन शहर में यहां डिस्काउंटखरगोन के नक्षत्र होटल एंड रिसोर्ट, अग्रवाल होटल, कस्तुरी होटल, होटल शक्ति एवेन्यू, कृष्णा होटल एंड रिसोर्ट, गोपाल होटल, होटल न्यू सुन्दरम, श्री प्रभुकृपा होटल, ओम शिवम, होटल नटराज होटल, गुरु कृपा रेस्टॉरेंट, नटराज नाश्ता पॉइंट, लजीज़ होटल, गुप्ता कचोरी, कल्लु पेड़े वाला, वल्लभा स्विट्स, रुपश्री स्विट्स, जोधपुर स्विट्स, मिठास स्विट्स, लक्ष्मी एव्हरफ्रेश स्विट्स, अम्बिका स्विट्स शामिल हैं। कसरावद : अमरदीप होटल, पेटपूजा होटल, सागर होटल, आम्रपाली स्विट्स, महावीर होटल, चार्ली स्विट्स, भगवती स्विट्स, मयूर स्विट्स, बड़वाह का मनभावन होटल, खण्डेलवाल स्विट्स, मधुबन स्विट्स, मोदरी स्विट्स, किरणश्री भोजनालय। सनावद : मां शारदा होटल, गोकुल होटल, दरियाव भाई होटल, बालाजी कचोरी, गोपाल स्विट्स,बाबा रेस्टॉरेंट, मण्डलेश्वर का मां अन्नपूर्णा स्विट्स, मां नर्मदा रेस्टोरेंट, सिद्धि विनायक स्विट्स एण्ड दूध डेयरी। महेश्वर : होटल रियल पैलेस, वैष्णवी स्विट्स, राजराजेश्वर स्विट्स, सियाराम स्विट्स, श्री बालाजी राजस्थान स्विट्स एण्ड नमकीन, राजभोग होटल, गुरु कृपा होटल। सेगांव : शुभम रेस्टोरेंट, मां अम्बिका रेस्टोरेंट, सांवरिया स्विट्स, कंचनश्री स्विट्स, श्री भीलटदेव स्विट्स, भगवती रेस्टॉरेंट, यदवश्री ढाबा, जायसवाल ढाबा, रणजीत ढाबा। भीकनगांव : बोरगांव नमकीन एवं स्विट्स, मां होटल, अभिषेक होटल, राम भरोसे होटल, चेतना जैन ढाबा, नरेन्द्र होटल, जैन भोजनालय, बिस्टान का राजस्थान स्विट्स, महांकाल रेस्टॉरेंट, शेरे पंजाब ढाबा, नायक ढाबा। करही : छायां रेस्टॉरेंट, शिवम उपहार गृह, कृपाली रेस्टारेंट।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 9:36 pm

टेलर मां की टॉपर बिटिया...:12वीं टॉपर विशाखा बोलीं- सक्सेस का एक ही मंत्र- रिवीजन और रिवीजन; सोशल मीडिया से दूर रहें

एमपी बोर्ड ने कक्षा 12 के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। जिले के कक्षा 12वीं में 69.68 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए। 2023 के मुकाबले कक्षा 12 का परिणाम 30% प्रतिशत बढ़ा। जिले में कक्षा 12 में इस बार 52 परीक्षा केंद्रों पर 12,013 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिले का कोई भी छात्र प्रदेश की मेरिट लिस्ट में जगह नहीं बना सका है। उत्कृष्ट स्कूल की छात्रा विशाखा ओझा ने जिले में टॉप किया है। उन्होंने 96 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। विशाखा ने बताया कि उनकी मां टेलरिंग कर काम करती हैं। जब छोटी थीं, तभी उनके पिता की मौत हो चुकी है। उनके एक भाई और एक बहन हैं। मां ने तीनों भाई-बहनों को टेलरिंग का काम कर के ही पढ़ाया है। विशाखा ने बताया कि घर से पूरा सपोर्ट मिला। वह सबसे छोटी हैं तो पूरे परिवार ने उनका ध्यान रखा। मां का हमेशा पूरा सपोर्ट मिला। उनसे घर में कोई काम नहीं करवाया जाता था। बड़े भाई सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। उनकी नौकरी लगने के बाद घर की स्थिति कुछ ठीक हुई। उनकी दीदी MBA कर रही हैं। उन्होंने बताया कि परिवार के सपोर्ट और शिक्षकों के मार्गदर्शन से ही वह यह मुकाम हांसिल कर पाई हैं। आगे वह बीटेक, एमटेक करना चाहती हैं। दैनिक भास्कर से बातचीत में उन्होंने अपनी सफलता और पढ़ाई की टेक्टिस पर बातचीत की। पढ़िए, दैनिक भास्कर से उनकी बातचीत... सवाल- किस तरह से तैयारी की? जवाब- जब एग्जाम के दस या पंद्रह दिन बचते हैं, तब सब्जेक्ट के हिसाब से टाइम को डिवाइड किया और उस हिसाब से तैयारी की। हर विषय को अलग समय दिया। सवाल- कहा जाता है की पढ़ाई के दौरान रिवीजन बहुत इंपॉर्टेंट है तो इसके लिए किन बातों का खास ख्याल रखा जिससे कि रिवीजन अच्छे से हो सके। जवाब - रिवीजन करना तो बहुत इंपोर्टेंट है। नया विषय पढ़ने से अच्छा है बार बार रिवीजन करो। सवाल - एग्जाम से 1 दिन पहले अपने आप को मानसिक रूप से किस तरह से स्थिर रखा। जवाब - बस पढ़ाई करो अच्छे से तो सब हो जाता है क्लियर। सवाल - कौन सी ऐसी चीज है जो खास तौर पर एग्जाम के समय में अपने अवॉइड की। जवाब -सोशल मीडिया। एग्जाम के टाइम मोबाइल को दूर ही रखना चाहिए। सवाल - क्या एग्जाम समय में भी सोशल मीडिया उसे करते थे करते थे तो क्यों नहीं करते थे तो क्यों। जवाब - नहीं, क्योंकि उससे डिस्ट्रैक्शन होता है। एक बार चलाना शुरू कर दिया तो एक दो घंटे बर्बाद ही होते हैं। सवाल - एग्जाम में अधिकतर बच्चे पेपर देते समय सवालों के जवाब भूल जाते हैं इन सवालों को किस तरह से आप याद रखते थे आपका क्या फार्मूला था। जवाब - रिवीजन। अगर आपने रिवीजन अच्छे से किया है तो आप कभी भूलोगे ही नहीं। सवाल - रिजल्ट आने के बाद हम यह कह सकते हैं कि आप सक्सेस हैं आप बताइए कि आपका सक्सेस मंत्र क्या है। जवाब - बस अच्छे से पढ़ाई करना। रोज स्कूल कोचिंग अटेंड करना। टीचर जो गाइडलाइन दें, उन पर काम करना। यही एक सक्सेस मंत्र है। सवाल - अब जो अगले साल छात्र यही एग्जाम देंगे तो उनको किन बातों का ख्याल रखने के लिए आप कहेंगे। जवाब - सोशल मीडिया को अवॉइड करें। डेली स्कूल अटेंड करें। कोचिंग भी जरूरी होती है। दोनो का काम टाइम टू टाइम फिनिश करें। सवाल - एग्जाम के बीच में यानी पेपरों के बीच में प्रॉपर तरीके से पढ़ाई भी करना और नींद भी लेना जरूरी है इसको आप कैसे मैनेज करते थे। जवाब - नींद लेना तो जरूरी है है। अगर आप देर रात तक पढ़ाई कर रहे हो, तब भी चार पांच घंटे की नींद जरूर लें। ताकि एग्जाम में स्ट्रेस न हो। सवाल - क्या एग्जाम से पहले दूसरे बच्चों की तरह आपको भी किसी चीज को लेकर घबराहट या परेशानी जैसी चीज को फेस करना पड़ा अगर करना पड़ा तो बताइए और अगर नहीं करना पड़ा तो आपको क्या लगता है किस वजह से आप दूसरे छात्रों से अलग है। जवाब - हैं वो तो होता है। एग्जाम से पहले स्ट्रेस होता ही है। पर, स्ट्रेस को जितना काम करें उतना सही होता है। सवाल - इस रिजल्ट का श्रेय आप किसको देना चाहेंगे।जवाब - टीचर्स को। सवाल - फैमिली का योगदान कितना महत्वपूर्ण होता है पढ़ाई के दौरान और साल भर भी। जवाब - फैमिली से पूरा सपोर्ट मिला। वह काम की भी नहीं बोलते थे। बस यही कहते थे की पढ़ाई करो। घरवालों ने पूरा सपोर्ट किया। सवाल - अब आगे की पढ़ाई के बारे में क्या सोचते हैं या आगे क्या करने वाले हैं। जवाब - बीटेक और उसके बाद एमटेक।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 9:33 pm

भदोही में रक्तदान शिविर का आयोजन:57 निरंकारी भक्तों ने किया रक्तदान, अन्य लोगों को रक्तदान के लिए किया प्रेरित

भदोही में संत निरंकारी मिशन के सामाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा मानव कल्याण के लिए नगर के रजपुरा चौराहे के पास स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में बुधवार को रक्तदान शिविर के महाअभियान का आयोजन किया गया। जिसमें 57 निरंकारी भक्तों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में जिले के एडिशनल सीएमओ मौजूद रहे। समाज के हर नागरिक को करना चाहिए रक्तदान संत निरंकारी मिशन के स्थानीय संयोजक राजेश कुमार ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के हर एक नागरिक को रक्तदान करना चाहिए। यह मानव कल्याण के लिए अनुकरणीय कदम है। एक व्यक्ति रक्तदान करता है तो उसके बदले चार लोगों की जान बचाई जा सकती है। रक्तदान करके जहां किसी की जान बचाते हैं। वहीं सेहत भी अच्छी रहती है। उन्होंने बताया कि आज के रक्तदान शिविर में कुल 57 निरंकारी भक्तों ने रक्तदान किया। जिसमें 43 पुरुष 14 महिलाएं शामिल हैं। रक्त नाड़ियों में बहना चाहिए नालियों में नहीं संत निरंकारी मिशन के स्थानीय संयोजक राजेश कुमार ने कहा कि निरंकारी बाबा हरदेव सिंह ने 1986 में पहली बार लोगों को उत्साहित किया था कि रक्त नाड़ियों में बहाना चाहिए न की नालियों में। तब से लेकर आज तक संत निरंकारी मिशन के भक्त बड़े ही उत्साह तथा लगन के साथ रक्तदान करते आ रहे है। तब से लेकर आज तक संत निरंकारी मिशन द्वारा लाखों यूनिट रक्तदान कर चुके हैं। रक्तदान पहले से भक्ति का बन चुका है अभिन्न अंग रक्तदान शिविर में आए राधेश्याम ने सत्संग किया और रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सद्गुरु माता सुदीक्षा महाराज जी का संदेश भक्तों के लिए रक्त का दान पहले से ही भक्ति का एक अभिन्न अंग बन चुका है और निरंकारी मिशन के सेवादार सदैव ही नि:स्वार्थ भाव से जनकल्याण की सेवा करने के लिए निरंतर तत्पर रहते हैं। निरंकारी बाबा हरदेव सिंह का संदेश रक्त नालियों में बहे न की नालियों में। यह संदेश निरंकारी जगत में मशहूर है। इन अस्पतालों द्वारा किया गया रक्त संग्रह रक्तदान शिविर में रक्त संग्रह जनपद के ज्ञानपुर में स्थित महाराजा चेत सिंह जिला अस्पताल और प्रयागराज में स्थित राजकीय ब्लड बैंक तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय से आई टीम द्वारा किया गया। रक्तदान शिविर में ये प्रमुख रूप से रहे मौजूद इस शिविर के दौरान डॉ.राजेश कुमार, जोगेंद्र गुप्ता, रमाशंकर, चंद्रेश कुमार, शुभम कुमार, प्रेमशीला, ममता, अंजली, अंजू, रुपम, समीर कुमार, विजयभान, महेश कुमार, बबलू कुमार और विकास कुमार समेत अन्य लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 9:29 pm

7:30 से एक बजे तक चलेंगे आठवीं तक के स्कूल:प्रयागराज में भीषण गर्मी व लू को देखते हुए लिया गया निर्णय

आज बुधवार को भीषण गर्मी से हर कोई परेशान दिखा। तेज धूप और लू के चलते सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। यही कारण है कि परिषदीय स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया है। कक्षा एक से आठवीं तक के सभी परिषदीय व मान्यता प्राप्त विद्यालय सुबह 7:30 बजे से दोपहर एक बजे तक संचालित होंगे। प्रयागराज BSA प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए यह निर्णय शासन स्तर पर लिया गया है। गर्मी के चलते प्रयागराज में पहली मौत झूंसी के रोडवेज वर्कशॉप के सामने साइकिल सवार एक युवक की आज बुधवार को मौत हो गई। वह झूंसी थाना क्षेत्र के सौरा जलालपुर गांव का रहने वाला था। वह साइकिल से कहीं जा रहा था। हीट स्ट्रोक के चलते बीच सड़क पर गिर गया। गिरने से उसके सिर पर भी चोटें आई थी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 9:29 pm

BSP ने निर्दोष दीक्षित को हमीरपुर-महोबा से बनाया प्रत्याशी:2014 में कांग्रेस से राजनीति की शुरुआत की, बोले- बहन जी ने मुझे बुलाकर लड़ने के लिए कहा

महोबा के कांग्रेसी निर्दोष दीक्षित को बसपा ने हमीरपुर-महोबा-तिंदवारी सीट से प्रत्याशी बनाया है। निर्दोष दीक्षित 2022 विधानसभा चुनाव में चरखारी विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे थे, लेकिन उनको हार का सामना करना पड़ा था। कांग्रेस संगठन में प्रदेश सचिव रहे हैं, लेकिन अचानक उनके बीएसपी से उम्मीदवार होने से राजनीतिक हलचल तेज हो गई हैं। निर्दोष दीक्षित ने केमिस्ट्री से एमएससी की है औऱ 2014 में कांग्रेस पार्टी से राजनैतिक कैरियर की शुरुआत की। 2022 विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने वाले निर्दोष दीक्षित के बसपा प्रत्याशी के तौर पर लोकसभा चुनाव में उतरने से राजनीतिक दलों में हलचल है। कांग्रेस पार्टी से राजनीति की शुरुआत करने वाले निर्दोष दीक्षित अब बसपा का दामन थाम कर हमीरपुर-महोबा-तिंदवारी लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरे हैं। बहन जी की मुहिम से प्रभावितबसपा से प्रत्याशी बनाए जाने पर निर्दोष दीक्षित ने बताया कि 2014 से लगातार कांग्रेस से जुड़े हुए हैं और प्रदेश सचिव तक रहे। बहन जी की दलित और अन्य समाज लाने की जो मुहिम चल रही है, उससे प्रभावित हूं। बहन जी ने मुझे बुलाया और कहा कि तुमको वहां चुनाव लड़ना है। त्रिकोणीय मुकाबले के आसार निर्दोष दीक्षित के बसपा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद हमीरपुर लोकसभा चुनाव रोचक मोड़ पर पहुंच गया है। लोधी बाहुल्य सीट हमीरपुर से 2014 और 2019 के चुनाव में ठाकुर बिरादरी से ताल्लुक रखने वाले कुँवर पुष्पेन्द्र सिंह चन्देल ने जीत दर्ज की है। जिसके चलते भाजपा ने एक बार फिर उन पर भरोसा जता चुनावी समर में उतार दिया है। इंडिया गठबंधन के घटक दल समाजवादी पार्टी ने लोधी बिरादरी से आने वाले अजेन्द्र सिंह राजपूत को प्रत्याशी बना मुकाबला पहले ही रोचक बना दिया था ऐसे में बसपा प्रत्याशी के रूप ने निर्दोष दीक्षित के चुनावी मैदान में ताल ठोकने से त्रिकोणीय मुकाबले के आसार बनते नजर आ रहे हैं।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 9:28 pm

इस तारीख को जारी होंगे उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12 वीं के नतीजे, छात्र यहां देख सकेंगे रिजल्ट

उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च को संपन्न हुई थी। बोर्ड परीक्षा के लिए राज्य में 1228 केंद्र बनाए गए थे। इसमें 159 संवेदनशील व छह अति संवेदनशील केंद्र बनाए थे। इस बार 32 परीक्षा केंद्र नए बने हैं। बोर्ड परीक्षा में इस बार 210354 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें हाईस्कूल के 115606 व इंटर के 94748 परीक्षार्थी थे।

जागरण 24 Apr 2024 9:27 pm

2 मिनट में मोदी के भाषण का सार:शिवराज की तारीफ कर सबको लुभाया; कांग्रेस को आरक्षण विरोधी बताकर हर वर्ग को साधा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अग्रेसिव नजर आए। मंच से लोगों को चेताया। डराया भी। विरासत पर टैक्स और आरक्षण विरोधी बताकर कांग्रेस को कोसा। संविधान विरोधी बताकर गुस्सा जताया। सागर और हरदा की सभा में भाजपा के नारे '400 पार' के उद्देश्य को जनता के सामने रखा। मंच से पूर्व सीएम शिवराज की पहली बार तारीफ की। पांच ग्राफिक्स में पढ़िए मोदी के भाषण का सार... मोदी बोले- मैं शिवराज को दिल्ली लेकर जाना चाहता हूं.. हरदा में पीएम मोदी ने मंच से पूर्व सीएम और विदिशा सीट से बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मैं शिवराज सिंह को दिल्ली ले जाना चाहता हूं। पीएम मोदी ने इंडी गठबंधन पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा- सुना है, ये लोग वन ईयर वन पीएम का फॉर्मूला बना रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 9:24 pm

जहां इंजीनियरिंग की,60 साल बाद वहीं आध्यात्म का पाठ पढ़ाया:​​​​​​​जैन संत अपने ही कॉलेज में विद्यार्थियों को तनाव मुक्ति“ विषय पर व्याख्यान पढ़ाने पहुंचे

उज्जैन में बुधवार को शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में “जैन इंजिनियर्स सोसाइटी उज्जैन चैप्टर“ द्वारा पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्र रहे जैन समाज के बड़े सन्त श्री महेन्द्र सागर जी महाराज अपने ही पूर्व कॉलेज में “आध्यात्म द्वारा तनाव मुक्ति“ विषय पर व्याख्यान का पाठ पढ़ाने पहुंचे। जिसमें महाविद्यालय स्टॉफ, छात्र - छात्राओं व जैन समाज के सैकड़ों गणमान्य लोगों ने महाराजश्री के अमृत वचनों का लाभ लिया। पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्र, जैन संत उपाध्याय प्रवर श्री महेन्द्रसागरजी महाराज अपने कॉलेज में 60 वर्षों बाद व्याख्यान देने पहुंचे, उन्होंने छात्र-छात्राओं को “आध्यात्म द्वारा तनाव मुक्ति“ का मन्त्र दिया। कार्यक्रम प्रार्थना - मंत्रोच्चार के साथ शुभारंभ हुआ। मुनि श्री ने इसी शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय से सन् 1965 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्रांच से डिप्लोमा उत्तीर्ण किया था और फिर इंदौर एसजीएसआईटीएस से डिग्री प्राप्त की थी। उज्जैन प्रवास के दौरान महाराजश्री ने अपने पूर्व शिक्षण संस्थान जाने की इच्छा व्यक्त की, जिसे जैन इंजीनियर्स सोसाइटी उज्जैन चैप्टर ने संस्थान के समस्त विद्यार्थियों के बीच एक प्रेरक व्याख्यान के माध्यम से पॉलिटेक्निक महाविद्यालय प्रशासन के साथ आयोजित किया। महाराज श्री ने विषय पर बहुत ही प्रभावी उदबोधन देकर श्रोताओं का मन जीत लिया। साथ ही उपस्थित श्रोताओं ने अपने प्रश्नों के माध्यम से अपनी आध्यात्मिक जिज्ञासाओं के समाधान भी महाराजश्री से जाना। प्राचार्य डॉ. आर. सी. गुप्ता, एल्युमिनि क्लब के अध्यक्ष संदीप जैन व इंजिनियर अभय सेठिया ने शब्द पुष्पों से स्वागत किया। इस अवसर पर प्राचार्य आर सी गुप्ता के साथ स्टाफ, छात्रगण एवं जैन इंजिनियर्स सोसाइटी के सदस्यगण संदीप जैन, संजय जैन, मनीष जैन, अभय सेठिया, वीरचंद जैन, आर सी जैन, जे के जैन, शैलेन्द्र राठौर, जिनदेव जैन, दीपक जैन आदि उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 9:20 pm

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के अध्यक्ष निष्कासित:प्रधानमंत्री मोदी पर टिप्पणी पर लेकर आए विवाद में, प्रदेश अनुशासन समिति ने की कार्रवाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाने वाले भारतीय जनता पार्टी के बीकानेर शहर भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चे के जिलाध्यक्ष उस्मान गनी को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। गनी ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा था कि भारतीय जनता पार्टी नरेंद्र मोदी की अकेली की पार्टी नहीं है। इलेक्ट्रानिक मीडिया से बातचीत में गनी ने कहा कि राजस्थान में भाजपा तीन-चार सीट हार रही है। गनी ने यहां तक कहा कि भले ही मोदी प्रधानमंत्री है और पार्टी का सबसे बड़ा फेस है। मुझे उनका स्टेटमेंट अच्छा नहीं लगा। मोदी को वाहियात बात नहीं करनी चाहिए। कांग्रेस ने गनी के इस बयान को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद पार्टी हरकत में आई और अनुशासन समिति ने गनी को पार्टी से छह साल के निष्कासित कर दिया। पार्टी प्रवक्ता मनीष सोनी ने बताया कि भाजपा प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने बीकानेर शहर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष उस्मान गनी को पार्टी का अनुशासन भंग करने के आरोप में भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से 06 साल के लिए निष्कासित किया है। बीकानेर शहर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष उस्मान गनी द्वारा इलेक्ट्रोनिक मीडिया पर भाजपा की छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया था। जिसके बाद पार्टी ने संज्ञान लेते हुए उस्मान गनी के इस कृत्य को अनुशासन भंग मानते हुए 06 साल के लिए भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया है।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 9:19 pm

Chandigarh News: चुनावी रैलियों में सरकारी बसों के इस्तेमाल का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, पंजाब सरकार से मांगा जवाब

पंजाब में राजनीतिक रैलियों में सरकारी बसों के इस्तेमाल और संसाधनों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए पंजाब- हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab Haryana High Court) में याचिका दायर की गई है। इसको लेकर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए पंजाब सरकार को 28 मई तक जवाब देने के आदेश दिए हैं। याचिका ने कहा कि ये चुनाव रैली कोई सरकारी कार्यक्रम नहीं है।

जागरण 24 Apr 2024 9:18 pm

10वीं का पिछड़ा तो 12वीं का परिणाम 15 प्रतिशत बढ़ा:जिले के मेरिट में छात्राओं का रहा दबदबा, पान की दुकान चलाने वाले की बेटी जिले में प्रथम

माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड भोपाल ने बुधवार को कक्षा 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया। प्रदेश के टॉप टेन मेरिट सूची में जिले से कोई विद्यार्थी अपना स्थान नहीं बना पाया। यहां तक कक्षा 10वीं की जिले की मेरिट सूची में सरकारी स्कूल पिछड़ गया। कक्षा 10वीं का परिणाम 58 प्रतिशत रहा। जबकि पिछली बार 60 प्रतिशत था। कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 68 प्रतिशत रहा। पिछली बार 53 प्रतिशत था। पिछली बार की अपेक्षा 15 प्रतिशत बढ़ा है। जबकि कक्षा 10वीं का रिजल्ट 2 प्रतिशत कम हो गया। जिले की मेरिट में कक्षा 10वीं के परिणाम में सरकारी के बजाए प्राइवेट स्कूल के विद्यार्थी आगे रहे। कक्षा 10वीं में जिले की मेरिट में प्रथम रतलाम जिले के ताल के जैन महावीर स्कूल की छात्रा देशना जैन (477), द्वितीय शहर के गुरु रामदास पब्लिक स्कूल की अर्पिता पिता सुरेश पांचाल (475), भूमिका पिता हरीशकुमार वर्मा (475) व तीसरे नंबर पर बाजना के होली कान्वेंट स्कूल की छात्रा अभिलाषा चौहान (473) व गुरु रामदास पब्लिक स्कूल का छात्र जयराज पिता कांतिलाल नीनामा (473) रहे। कक्षा 12वीं में यह रहे जिले के टॉपर कक्षा 12वीं में जिले की मेरिट में आर्ट्स विषय में प्रथम रतलाम के उत्कृष्ट स्कूल की छात्रा सलोनी पिता अजय भाटी (471) व सेकंड जया चौधरी (460) रही। विज्ञान (गणित) समूह में प्रथम शासकीय हाई स्कूल रिंगनोद की छात्रा प्राची चौपड़ा (472) एवं रतलाम के प्राइवेट स्कूल सेंट स्टीफंस की शौर्या सक्सेना (472) रही। सेकंड रतलाम के सेंट स्टीफस स्कूल का सूर्यांश सक्सेना (468) रहा। तीसरे नंबर पर शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल पिपलौदा की हिमांशी पोरवाल (467) रही। कॉमर्स समूह में प्रथम शहर के गुरु रामदास पब्लिक स्कूल की गुरप्रीत कौर सोढ़ी पिता राजेंद्र सोढ़ी (467) रही। सेकंड शहर के नाहर कान्वेंट स्कूल की श्वेता कसेरा (462) व तीसरे नंबर पर शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या हायर सेकंडरी स्कूल रतलाम की नाजिया (462) रही। कृषि समूह में प्रथम जावरा के माधवानंद एकेडमी की आस्था पाटीदार (453) रही। सलोनी के पिता पान की दुकान चलाते है कक्षा 12वीं में जिले की मेरिट में आने वाली कला संकाय समूह की उत्कृष्ट स्कूल की छात्रा सलोनी भाटी के पिता अजय भाटी पान की दुकान चलाते है। सलोनी का कहना है कि नोट्स बनाकर पढ़ाई की। जो भी पढ़ाई करती थी वह हाइलाइट करते हुए आगे बढ़ती रही। प्रतिदिन तीन से चार घंटे सेल्फ स्टडी की। रिजल्ट के बारे में इतना सोचा नहीं था। सिविल सर्विसेस में जाना चाहती हूं। आइएएस बनना है। सोनाली ने अन्य स्टूडेंट को लेकर कहा कि मेहनत से फोकस करे। रिजल्ट पर प्रेशर ना ले। घर में मां ज्योति भाटी व बड़ी बहन जानवी भाटी है। बहन ने बी टेक किया है। समीक्षा करेंगे- डीईओ जिला शिक्षा अधिकारी केसी शर्मा कहना था कि परिणामों को लेकर समीक्षा की जाएगी। जो भी कमिया रह गई है। इन बातों का ध्यान रखा आगे की तैयारी की जाएगी। एक नजर परीक्षार्थियों पर कक्षा 10वीं कक्षा 12वीं

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 9:15 pm

स्वच्छता अभियान चलाकर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प, बच्चों ने पृथ्वी, सूरज, चांद बनकर दी प्रस्तुति

नीलबड़. ब्रह्मकुमारी सुख शांति भवन मेडिटेशन रिट्रीट सेंटर नीलबड़ में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर आसपास की कॉलोनियों और खाली पड़े प्लाट से कचरा साफ किया गया। इस मौके पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर विभिन्न विशेषज्ञों ने सुझाव दिए। कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों ने धरती को स्वच्छ रखने, प्रदूषण मुुक्त बनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर हेल्थ काउंसलिर प्रो दिलीप नगले, किसान नेता मस्तान सिंह मारन, ब्रह्मकुमारी हेमा, ब्रह्मकुमारी दिव्यानी आदि ने अपने विचार रखे। इस मौके पर बच्चों द्वारा नृत्य नाटिका के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इसके साथ ही बच्चों ने पृथ्वी, सूरज, चंद्रमा आदि के स्वरूप बनाकर आकर्षक प्रस्तुतियां दी। वार्षिक प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में गणपति होम, गुरु पूजा गोविंदपुरा. नारायण गुरु आश्रम में चल रहे पांच दिवसीय मां शारदा देवी वार्षिक प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन हो गया। इस मौके पर मंदिर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान हुए। केरल से आए पंडितों के सान्निध्यों में विशेष पूजा की गई। इस मौके पर गणपति होम, गुरु पूजा, शारदा पुष्पांजलि, कलश पूजा, एवं कलश अभिषेकम किया गया। वहीं शाम को दीप पूजन, देवी पूजन का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस मौके पर सुख, समृदि्ध के लिए विशेष प्रार्थना की गई। पूजन महोत्सव केरल से आए राजेश शांति, संतोष शांति के सान्निध्य में हुआ। इस मौके पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। साहू समाज महिला मंडल ने यूपीएससी उत्तीर्ण भारती साहू को किया सम्मानित बरखेड़ी. राधाकृष्ण साहू समाज समिति बरखेड़ी इकाई, महिला मंडल की ओर से यूपीएससी परीक्षा में 850 रैंक से उत्तीर्ण होकर समाज का गौरव बढ़ाने वाली भारती साहू को सम्मानित किया गया। इस मौके पर समिति की ओर से हनुमान जन्मोत्सव भी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर महिला मंडल इकाई अध्यक्ष रेखा रमेश साहू सहित महिला मंडल की कार्यकारिणी ने उन्हें शाल, श्रीफल और फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया, इसके साथ ही उनके परिजनों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर भारती साहू ने उनके द्वारा किए गए संघर्ष के बारे में बताया और बच्चों को यूपीएससी को लेकर जरूरी टिप्स दिए। इस मौके पर डॉ हेमराज साहू, पुरुषोत्तम गुप्ता सहित अनेक लोग मौजूद थे। राम नाम सुमिरण करने से दूर हो जाते हैं संकट भैसाखेड़ी. राजधानी के समीप भैसाखेड़ी में चल रही संगीतमय रामकथा में कथावाचक वैभव भटेले ने राम नाम की महिमा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भगवान राम से कही ज्यादा प्रभावशाली उनका नाम है। भगवान राम ने तो केवल अहिल्या को ही तारा है, लेकिन उनके नाम ने करोड़ों खलों की कुमति रूपी दुर्बदि्ध को सुमति में बदला है। इसलिए भगवान राम का नाम लेने से ही पापी तर जाते हैं। राम नाम का सुमिरण करने से सभी प्रकार के संकट दूर हो जाते हैं। कथा के साथ-साथ संगीतमय भजनों पर श्रोताओं ने भक्ति नृत्य किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

पत्रिका 24 Apr 2024 9:15 pm

10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित:लगातार 5 वर्षों से संभाग में अनूपपुर प्रथम, बाहरवीं का परिणाम पहले से बेहतर

माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड ने बुधवार को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया। जारी परीक्षा परिणाम में पिछले साल की तुलना में 10वीं के परिणाम में 2.41% की गिरावट रही। 12वीं के परिणामों में पिछले साल की तुलना में 9.03% की वृद्धि हुई हैं। इसके साथ ही प्रदेश में हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में 5वां स्था्न मिला है। वहीं हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम में चौथा स्थान रहा है। इसके साथ शहडोल संभाग में अनूपपुर जिला लगातार 5 वर्षों से प्रथम है। जिले की मेरिट में इनको मिला स्थान जिले की मेरिट सूची में हाईस्कूल में 4, हायर सेकेंडरी में 9 छात्र-छात्राएं रहें अव्वल जिले की मेरिट सूची में कक्षा 10वीं में 4 और 12वीं में 9 छात्र-छात्रओं ने स्थान बनाया। हाई स्कूबल में निजी स्कूल राजनगर की जीनत सिद्दीकी 475 अंक लेकर जिले में प्रथम स्थान बनाया है। शासकीय मॉडल हाई सेकेंडरी स्कूल कोतमा की गायत्री केवट को 468 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहीं और तीसरे स्थान पर दो छात्रों में धनंजय शुक्ला सरस्वती हाई सेकेंडरी स्कूल कोतमा एवं धीरज पांडे शासकीय हाई सेकेंडरी उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर दोनों ने 466 अंक लेकर जिले में अपना स्थान बनाया है। वहीं कक्षा 12वीं में जिले की मेरिट सूची में कला संकाय से धनेश्वर सिंह शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल कोतमा ने 474, शिवानी कुशवाहा एवं दीपाली मिश्रा दोनों शासकीय कन्या हाई स्कूल बदरा 458 अंक लेकर तीनों प्रथम स्थान मिला। गणित से संकाय रोहणी सिंह राठौर शासकीय हाई सेकेंडरी उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर 466 अंक एवं सुमित कुमार सोनी सरस्वती हाई सेकेंडरी स्कूल जैतहरी 461, जीवविज्ञान समूह से दीपिका सिंह विवेक शिक्षा निकेतन कोतमा 462, वाणिज्य संकाय में सक्षम अग्रवाल शासकीय हाई सेकेंडरी उत्कृष्ट विद्यालय जैतहरी ने 497, नमी वर्मा बाल शिक्षा निकेतन कोतमा कालरी 453, कृषि संकाय पल्लकवी जयसवाल शासकीय हाई सेकेंडरी उत्कृष्ट विद्यालय लखौरा 436 अंक मिला। इस बार छात्राओं ने मारी बाजी लेकिन दोनों कक्षाओं के परीक्षा परिणाम में एक बार फिर से जिले की छात्राओं ने बाजी मारते हुए छात्रों को पीछे छोड़ दिया है। वहीं प्रदेश स्तर की मेरिट सूची में टॉप 10 में हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल के परिणाम में कोई भी छात्र ने अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करा सका। 12वीं के नतीजे पिछले से साल से बेहतर बोर्ड की घोषित परीक्षा परिणाम में कक्षा 10वीं का परिणाम 70.29 प्रतिशत तो वहीं कक्षा 12वीं का परिणाम भी 68.25 प्रतिशत रहा। वर्ष 2022-2023 में कक्षा 10वीं का परिणाम 72.69 प्रतिशत था। वहीं कक्षा 12वीं में 66.95 प्रतिशत रहा था, जो इस वर्ष 10वीं के परिणाम में 2.41% में कम एवं 12वीं में 9.03% अधिक रहा। पिछले बार की परीक्षा की स्थिति 10वीं के लिए वर्ष 2023-24 की माशिमं की परीक्षा में नियमित छात्रों में 3 हजार 519 बालक और 4 हजार 378 बालिका सहित 7 हजार 897 परीक्षार्थियों के आवेदन दर्ज हुए थे, जिसमें परीक्षा के दौरान 3 हजार 452 छात्र और 4 हजार 332 छात्राएं सहित कुल 7 हजार 784 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुईं। इसमें 113 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं कुल 5468 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, जिसमें प्रथम 3208, द्वितीय 2233, तृतीय 27, पूरक 879 एवं अनुत्तीर्ण 1432 विद्यार्थी हुए। जिले का उत्तीर्ण प्रतिशत 70.29 रहा। प्रथम श्रेणी में 1219 बालक और 1989 छात्राएं वहीं द्वितीय श्रेणी में 1070 बालक, बालिका 1163 तृतीय में बालक 395, बालिका 484 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इस बार इतने छात्र-छात्राओं ने दी परीक्षा वहीं कक्षा 12वीं के लिए वर्ष 2023-24 की माशिमं की परीक्षा में 2 हजार 545 बालक, बालिका 3 हजार 632 सहित 6 हजार 177 परीक्षार्थियों के आवेदन दर्ज हुए थे, जिसमें परीक्षा के दौरान कुल 6 हजार 145 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए। जिसमें 2 हजार 530 छात्र और 3 हजार 615 छात्राएं सहित इसमें 658 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। परीक्षा में 4 हजार 669 उत्तीर्ण विद्यार्थी हुए। वहीं प्रथम 3 हजार 227, द्वितीय-1 हजार 436, तृतीय-06 एवं पूरक 812 विद्यार्थी रहें। वहीं जिले का उत्तीर्ण प्रतिशत 75.98 रहा। जिसमें 1 हजार 226 बालक प्रथम श्रेणी में 2 हजार 001 बालिका, द्वितीय श्रेणी में 687 बालक, बालिका 749 सहित तृतीय श्रेणी में बालक 2 बालिका 4 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 9:10 pm

भोपाल में मोदी का रोड शो खत्म, सड़कें हुई जाम:पुलिस कंट्रोल रूम से जहांगीराबाद तक 1 km लंबा जाम लगा, लालघाटी पर कार डिवाइडर पर चढ़ी

भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के समापन के बाद नानके पेट्रोल पंप, रोशनपुरा, बाणगंगा, पुलिस कंट्रोल रूम, लिली टॉकीज, कमला पार्क और लालघाटी इलाके में ट्रेफिक जाम हो गया। इसकी वजह मालवीय नगर से नानके पेट्रोल पंप तक हुए पीएम मोदी के रोड शो से बड़ी संख्या में शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से पहुंचे लोगों की एक साथ वापसी होना रही। हालांकि, ट्रैफिक पुलिस ने रोड शो के बाद ट्रेफिक को सामान्य रफ्तार से गुजारने के लिए ट्रेफिक पुलिस को तैनात किया था। लेकिन, पुलिस का ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान भीड के आगे फेल हो गया। उल्लेखनीय है पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार शाम 7.15 बजे से करीब 8 बजे तक मालवीय नगर से नानके पेट्रोल पंप तक भाजपा उम्मीदवार आलोक शर्मा के समर्थन में रोड शो किया था। पुलिस कंट्रोल रूम से लिली टॉकीज तक एक किलोमीटर लंबा जाम लगा भोपाल संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार आलोक शर्मा के समर्थन में हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के बाद पुलिस कंट्रोल रूम से लेकर लिली टॉकीज चौराहा (जहांगीराबाद) तक ट्रैफिक जाम हो गया। इसकी वजह मालवीय नगर से पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शुरू होने के बाद रोड शो देखने गई भीड़ का एक साथ लौटने के दौरान पुलिस का रोड पर ट्रेफिक मैनेजमेंट फेल होना रहा। आधे घंटे तक जाम में फंसी रही गाड़ियां ... पीएचक्यू से काली मंदिर तलैया की और जाने वाली सड़क पर 1 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इसके अलावा लिली टॉकिज से चिकलोद और चिकलोद रोड से जहांगीराबाद जाने वाली सड़को पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। वहीं ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था चरमरा गई है। करीब आधे घंटे तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। हालांकि बाद में ट्रेफिक पुलिस ने पहुंचकर जाम ट्रेफिक को खुलवाया। लालघाटी चौराहे पर कार डिवाइडर पर चढ़ी भोपाल में रोड शो के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का काफिला स्टेट हैंगर के लिए गुजरने के बाद पुलिस ने जब रोके गए ट्रेफिक को रवाना किया। तभी एक कार लालघाटी चौराहे पर डिवाइडर पर चढ़ गई। इससे तीन घंटे से बंद ट्रेफिक दोबारा जाम हो गया। वहीं डिवाइडर पर चढ़ी कार को रास्ते से हटाने के लिए ट्रेफिक पुलिस की क्रेन को बुलाया गया। लेकिन, उससे पहले ही चौराहे पर मौजूद लोगों ने कार को धक्का लगाकर डिवाइडर से नीचे उतार दिया।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 9:09 pm

रायपुर रेलवे स्टेशन में 3 गांजा तस्कर पकड़े गए:ओडिशा, पंजाब और यूपी के रहने वाले हैं आरोपी, 3 लाख 95 हजार का गांजा जब्त

रायपुर पुलिस ने रेलवे स्टेशन से 3 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 3 लाख 95 हजार का गांजा जब्त किया है। ये सभी ओडिशा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। मामला गंज थाना क्षेत्र का है। गंज पुलिस को सूचना मिली थी कि, रेलवे स्टेशन के गेट नंबर-2 में कुछ लोग संदिग्ध तरीके से घूम रहे हैं। उनके पास मौजूद ट्रॉली बैग में अवैध गांजा रखा हुआ है। मुखबिर से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर जाकर उत्तर प्रदेश के विष्णु तोमर (19), ओडिशा के अभिमन्यु बेहरा (19) और पंजाब के अरुण मिश्रा (23) के पास रखे ट्रॉली बैग की जांच की। इस बैग में करीब 40 किलो गांजा रखा हुआ था। जिसकी कीमत 3 लाख 95 हजार के करीब है। इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके ऊपर नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 9:09 pm

राजगढ़ में घर के टेंकर में मिली मां-बेटी की लाश:तीन साल पहले हुई थी शादी, टैक्सी ड्राइवर पति पेशेंट को लेकर झालावड़ गया था

राजगढ़ के खिलचीपुर के पास 15 किलोमीटर दूर दोबड़ा गांव में 30 वर्षीय मां और ढाई साल की मासूम की आंगन में बने वाटर टेंक में डूब गईं। इससे दोनों की मौत हो गई। घटना के समय महिला का टैक्सी ड्राइ‌वर पति गांव एक मरीज को लेकर झालावाड़ अस्पताल गया था। वहीं, घटना के समय मृत दोनों मां बेटी ही घर पर मौजूद थीं। सूचना मिलने के बाद भोजपुर पुलिस जांच मे जुट गई है। घटना की वजह सामने नहीं आ पाई है। कोटा निवासी मृतका पूजा शर्मा की 11 दिसंबर 2020 को दोबड़ा गांव में शादी हुई थी। शादी के साल भर बाद ही बेटी हुई थी जो अब ढाई साल की थी। प्राथमिक जानकारी के अनुसार दोबड़ा गांव में जगदीशचंद्र शर्मा का परिवार रहता है। 55 वर्षीय जगदीश भोपाल में दिलीप निजी कम्पनी में मैनेजर का काम करते हैं। गांव में उनकी पत्नी शांता शर्मा, दोनों बेटे महेंद्र और सुरेंद्र रहते हैं। दोनों भाई गांव में एक किराने की दुकान का संचालन करने हैं। बड़ा भाई महेंद्र टैक्सी भी चलाता है। घटना के समय घर सिर्फ मां-बेटी ही मौजूद थींबुधवार को सुबह एक मरीज को लेकर महेंद्र झालावाड़ गया था। मां शांता गांव में ही शादी के कार्यक्रम में शामिल होने चली गई। छोटा भाई सुरेंद्र किराने का सामान लाने के लिए जीरापुर चला गया। इस दौरान घर मे महेंद्र की पत्नी पूजा शर्मा (30) और बेटी प्रियांशी शर्मा (ढाई साल) अकेले ही थीं। मृत महिला के देवर सुरेंद्र ने बताया कि जब मैं शाम को करीब 5 बजे घर लौटकर आया तो आंगन में बने टेंक का ढक्कन खुला मिला। हाथ पैर धोने के लिए बाल्टी लिए पानी लेने पहुंचा तो उसे उसकी भाभी प्रियंका का शव पानी में उतराता दिखा। जिसे देख मैं चीख पड़ा। आवाज लगाकर दोस्तों को बुलाया और शव को बाहर निकाला। बच्ची को ढूंढा तो वह भी नहीं मिलीदेवेंद्र ने बताया कि भाभी का शव मिलने के बाद घर में ढाई साल की भतीजी प्रियांशी की खोजबीन की गई। लेकिन नहीं मिली तो शंका के आधार पर टॉर्च जलाकर टेंक में देखा। इस पर होश उड़ गए, बच्ची भी टेंकट में डूबी हुई थी। जिसे निकाला गया। लेकिन तब तक उसकी भी मौत हो चुकी थी। तीन बिंदूओं पर जांच करेगी पुलिससूचना के बाद भोजपुर पुलिस मोके पर पहुंची और जांच शुरू की। सूत्रों की माने तो पुलिस तीन बिंदूओं पर जांच कर रही है। पहली- ढाई साल की बेटी प्रियांशी खेलते-खेलते टेंक मे जा गिरी होगी। टेंक दस फीट गहरा है और पानी से भरा हुआ है, ऐसे मे बेटी को डूबते देख मां ने भी पानी मे छलांग लगा दी। लेकिन बदकिस्मती से वह भी डूब गई और उसकी भी मौत हो गई। दूसरा- दोनों की हत्या कर किसी ने टेंकर में डाल दिया। तीसरा- दोनों महिला ने बच्ची के साथ टेंक में कूदकर सुसाइड कर ली होगी। घटना के बाद परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिए है। जिनको पीएम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 9:08 pm

फर्जी NOC मामले में हेल्थ डिपार्टमेंट की कार्रवाई:जयपुर के मणिपाल हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन रद्द; अब हॉस्पिटल में नहीं हो सकेंगे ऑर्गन ट्रांसप्लांट

मानव अंग प्रत्यारोपण के लिए फर्जी एनओसी के मामले में हेल्थ डिपार्टमेंट में कार्रवाई की है। जयपुर के मणिपाल हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन रद्द किया है। इस तरह इस मामले में ये तीसरा हॉस्पिटल है जिसकी ऑर्गन ट्रांसप्लांट के लिए जारी किए लाइसेंस को रद्द किया है। इस निर्णय के बाद अब मणिपाल हॉस्पिटल में अगले आदेश तक किडनी, लिवर के ट्रांसप्लांट नहीं हाे सकेंगे। हेल्थ डिपार्टमेंट की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि फर्जी एनओसी प्रकरण में संदिग्ध भूमिका के दृष्टिगत मणिपाल हॉस्पिटल, जयपुर को जारी को निलंबित कर दिया। मानव अंग एवं ऊत्तक प्रत्यारोपण की प्राधिकृत अधिकारी डॉ. रश्मि गुप्ता ने बताया कि फर्जी एनओसी जारी होने का प्रकरण सामने आने के बाद इस मामले में फोर्टिस हॉस्पिटल से कार्मिक गिर्राज शर्मा को गिरफ्तार किया था। यह कार्मिक पूर्व में मणिपाल हॉस्पिटल में भी कार्यरत था। मणिपाल में भी मानव अंग प्रत्यारोपण के लिए एनओसी प्राप्त करने में इस कार्मिक की भूमिका सामने आई है। हॉस्पिटल द्वारा प्राप्त एनओसी भी संदेह के दायरे में है और एसीबी, पुलिस भी इस प्रकरण में जांच कर रही है। इसे देखते हुए मणिपाल हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन निलंबित किया है। आपको बता दें कि इस प्रकरण में हेल्थ डिपार्टमेंट ने पहले जयपुर के फोर्टिस हॉस्पिटल और ईएचसीसी हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन रद्द किया था।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 9:07 pm

नर्मदा मैया एवं जय जोहर के साथ भाषण की शुरुआत:पीएम मोदी ने कहा: कांग्रेस का मंत्र है लूट, जिंदगी के साथ भी लूट, जिंदगी के बाद भी लूट…

बुधवार को हरदा में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अपने बच्चों और देश के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। पीएम मोदी ने हरदा बैतूल संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं को साधने के लिए अपने भाषण की शुरुआत नर्मदा मईया की जय एवं जय जोहार के साथ की। उन्होंने कहा कि हेलिकॉप्टर से हरदा आने के समय उन्होंने देखा की भरे गर्मी में खेत हरे दिखाई दे रहे है। हर तरफ मूंग की फसल लहलहाती दिखाई दे रही है। वही उन्हें सभा के दौरान भी मूंग और किसानों की पहचान हल भेंट किए गए है। यहां सिर्फ मूंग की बात हो रही है। यहां तोहफा दिया तो मूंग का ही दिया। इसमें तवा नदी पर बने डेम का बहुत बड़ा योगदान है। हरदा में मोरण्ड गंजाल संयुक्त सिंचाई परियोजना पर काम शुरू हो चुका है। मप्र के 80 लाख किसानों को पीएम सीएम सम्मान निधि दे रही है। पीएम मोदी ने कहा कि देश में इस बार लोकसभा चुनाव को लेकर एक अलग ही उत्साह है। हरदा तो देश और एमपी की हृदयस्थली है। हृदय से मिला आशीर्वाद कभी खाली नहीं जाता है। यह क्षेत्र भी पूरे देश के सुर में सुर मिला रहा है। तमिलनाडु जाओ,केरल जाओ, जम्मू जाओ… उस सुर में मप्र का भी सुर है। फिर एक बार…मोदी सरकार। आज मोदी पहले जब भी आता था,तो कुछ ना कुछ लेकर आता था,कुछ न कुछ देने आता था। आज देने के लिए नहीं आज मैं आपसे कुछ मांगने के लिए आया हूं।सर झुकाकर मांगने आया हूं। मेरे लिए नहीं।आपके बच्चों के उज्जव भविष्य के लिए मांगने आया हूं।विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए मांगने आया हूं। मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए।आपका आशीर्वाद मेरी बहुत बड़ी पूंजी है। जनता जनार्दन का आशीर्वाद ईश्वर का आशीर्वाद है।आप कमल का बटन दबाकर मोदी को आशीर्वाद पहुंचाएं। कांग्रेस पर साधा निशाना मोदी ने कहा पता चला है की कांग्रेस ने फार्मूला बनाया है वन ईयर वन पीएम, उन्होंने कहा कि देश का क्या होगा, उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि पीएम की कुर्सी का भी ऑक्शन करने लग गए है,जनता को चेताया कि ये बहुत ही डरावना खेल है,वोट की ताकत समझिए, देश को बचाने के लिए आगे आये जनता से पूछा कि आप क्या पांच साल पांच पीएम से सहमत है क्याउन्होंने कहा कि हमारे देश में मेहनत करके कुछ बचाकर अपने बच्चों के लिए बचाने की परंपरा है। जैसे दादी सोचती है, पोती बड़ी होगी तो शादी में काम आएगा। मुसीबत के समय भी उसे खर्च नहीं करते हैं। ये लोग कह रहे हैं, अब जो छोड़ोगे उस पर आधा हिस्सा हमारा रहेगा। कांग्रेस का मंत्र है लूट, जिंदगी के साथ भी लूट, जिंदगी के बाद भी लूट… आपको कांग्रेस से बहुत सावधान रहना है। पीएम मोदी ने कहा कि देश 25 साल के लक्ष्य पर काम कर रहा है। 5 साल का रोडमैप बना रहा है। सरकार में आने के बाद पहले 100 दिनों पर काम हो रहा है। इंडी वाले अपनी ढपली अपना राग अलाप रहे हैं।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 9:04 pm

मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 4 मई से,सीतामढ़ी में इन केंद्रों पर होगी

Matriculation compartmental exam. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक की कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गयी है. जिला प्रशासन की सिफारिश पर बोर्ड ने जिले में कुल छह केंद्र बनाए हैं. इन केंद्रों पर जिले से 1518 परीक्षार्थी शामिल होंगे. नगरपालिका मिड्ल स्कूल भवदेपुर, माड़वारी मिड्ल स्कूल सीतामढ़ी, ओरियंटल मिड्ल स्कूल, मिड्ल स्कूल सिमरा, मिड्ल स्कूल मुरादपुर डुमरा, मिड्ल स्कूल रामपुर परोड़ी को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इन केंद्र के लिए केंद्राधीक्षक नियुक्त करने का प्रस्ताव बोर्ड को भेजा जा चुका है.

न्यूज़18 24 Apr 2024 9:02 pm

स्वतंत्रदेव सिंह ने बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक की:कहा- कांग्रेस का घोषणा पत्र झूठा है, सपा-बसपा और कांग्रेस भ्रष्टाचार करने वाली पार्टियां

कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह बुधवार को महोबा पहुंचे। यहां बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक ली। बूथ अध्यक्षों से घर-घर जाकर पीएम मोदी को तीसरी बार बहुमत से फिर प्रधानमंत्री बनाने के लिए जुट जाने की अपील की। कांग्रेस के घोषणा पत्र को नंबर एक का झूठा घोषणा पत्र कहा और सपा,बसपा और कांग्रेस को भ्रष्टाचार करने वाली पार्टी बताया। कैबिनेट मंत्री के महोबा शहर पहुंचते ही विधायक राकेश गोस्वामी, एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर और लोकसभा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह चंदेल सहित अन्य पदाधिकारियों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया।शहर के सरस्वती विद्या मंदिर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री ने 400 पार के नारे के साथ बड़ी जीत के लिए कार्यकर्ताओं को उत्साहित किया है। कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने मंच से एक-एक कार्यकर्ताओं के हाथ उठवाकर भाजपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह चंदेल के पक्ष में माहौल और मत डलवाने की अपील की है। इस दौरान स्वतंत्रदेव सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र देश का नंबर वन झूठा घोषणा पत्र है। जो सिर्फ गरीब को लूटने के लिए बना है। गठबंधन पर प्रहार करते हुए स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि इस प्रदेश में सपा और बसपा ने गुंडागर्दी की है। नतीजन मोदी और योगी का जादू चल रहा है जो आगे भी चलता रहेगा और प्रदेश में 80 में 80 सीटें बीजेपी को मिलेगी। उन्होंने कहा कि सपा कांग्रेस ने अपने राज में सिर्फ पक्षपात किया। इन दलों ने तुष्टिकरण की राजनीति की है। सब लोग शांति से रह रहे हैंवह कहते हैं कि रामसेतु नहीं है उन्होंने तो राम को भी नही माना और कावड़ यात्रा ,राम बारात पर भी प्रतिबंध लगाए हैं, लेकिन भाजपा सरकार में लोग सुख शांति से रह रहे है। मंदिर में जाकर पूजा भी कर रहे हैं, ईद की नमाज भी हो रही हैं। इस प्रदेश में पूर्व की सरकारों ने जहां विद्युत आपूर्ति देने में भी पक्षपात किया। वहां अब बीजेपी सरकार में ईद और नवरात्रि पर 24 घंटे लाइट मिल रही हैं। सभी समुदाय मिलकर खुशियों से अपना-अपना त्योहार मना रहे हैं और एक साथ रह रहे हैं। पूर्व की सरकारों में दंगे रोज होते थे लेकिन हमारी सरकार में कोई दंगा नहीं हो रहा। भाजपा सरकार में न दंगा न फसाद और सब लोग शांति से रह रहे हैं। सपा भाजपा और कांग्रेस सिर्फ भ्रष्टाचार करती है।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 9:02 pm

Chandigarh News: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे नेपाली छात्र ने लगाई फांसी, सुसाइड का कारण जानने में जुटी पुलिस

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे नेपाली छात्र ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक नेपाल में वीरगंज इलाके का रहने वाला था और खरड़ के घरूआं में मौजूद चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। हालांकि मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस सुसाइड के कारण को जानने की कोशिश कर रही है।

जागरण 24 Apr 2024 9:00 pm

Tejashwi Yadav : मंगलसूत्र किसने छीना? तेजस्वी ने डिंपल यादव से मिलाया सुर, PM Modi को बहुत कुछ कह गए

Tejashwi Yadav Bihar Politics बिहार में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने महिलाओं से मंगलसूत्र छीनने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को लेकर पलटवार किया है। उन्होंने इस मामले में सपा नेता डिंपल यादव (Dimple Yadav) से अपना सुर मिलाया है। बता दें कि कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम ने महिलाओं के मंगलसूत्र छीनने के आरोप लगाया था।

जागरण 24 Apr 2024 8:58 pm

फतेहपुर में दो बच्चों के साथ महिला ने दी जान:गला घोंटते हुए पहले बेटा-बेटी को नदी में फेंका फिर खुद कूदी, पति से हुआ था विवाद

फतेहपुर में पति से विवाद के बाद महिला ने अपने दो बच्चों के साथ यमुना नदी में छलांग लगा दी। पुल से निकल रहे लोगों ने महिला को बच्चों के साथ कूदते हुए देखा तो शोर मचा दिया, लेकिन महिला नहीं रुकी। पहले दाेनों बच्चों को नदी में फेंका फिर खुद कूद गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस को सूचना दी गई। फतेहपुर और बांदा दो जिलों का बॉर्डर होने के कारण काफी देर तक दोनों जिलों की पुलिस घटना स्थल को लेकर उलझी रही। बाद में गोताखारों की मदद से तीनों शवों को बरामद कर बाहर निकाला गया। शवों को लेकर बांदा पुलिस चली गई। पुल के बीचो-बीच रुकी और लगा दी छलांग फतेहपुर के किशनपुर थाना क्षेत्र से बांदा जाने के लिए यमुना पुल बना है। शाम को बांदा जिले की रहने वाले राजेश निषाद की पत्नी मंजू अपने दो बच्चे दीपक (3) और काजल (5) के साथ किशनपुर पुल से कमासिन थाना अपने गांव खटान जा रही थी। इसी दौरान वह अचानक पुल के बीचों-बीच रुक गई। आसपास से गुजर रहे लोगों ने देखा तो उन्हें मामला कुछ संदिग्ध लगा। घटना स्थल को लेकर उलझी रही पुलिस वह चिल्लाए, लेकिन तब तक मंजू अपने दो बच्चों के साथ पुल से यमुना नदी में कूद गई। इसके बाद शोर सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस को फोन कर दिया। इसके बाद वहां फतेहपुर की किशनपुर पुलिस और बांदा की कमासिन थाना बॉर्डर पुलिस पहुंच गई। लेकिन दोनों थानों की पुलिस घटना स्थल को लेकर काफी देर तक असमंजस में रही। घटना स्थल कमासिन थाना क्षेत्र का होने के बाद पुलिस ने गोताखारों की मदद से तीनों की तलाश शुरू कराई। नाव से तीनों को नदी में तलाश किया जाने लगा। फतेहपुर बॉर्डर के पास गोताखोरों ने मंजू और उसके दोनों बच्चे दीपक और काजल के शव को बरामद कर लिया। बताया जा रहा है कि मंजू का उसके पति से विवाद हुआ था। जिसके बाद उसने अपने बच्चों के साथ जान दे दी। थाना प्रभारी किशनपुर ने बताया कि एक महिला बांदा जिले के कमासिन थाना क्षेत्र के खटान गांव की रहने वाली है। वह अपने बच्चों को लेकर नदी में कूद गई थी। शव को बरामद करने के बाद कमासिन थाना पुलिस साथ ले गई। वहीं पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी की जाएगी। ईंट भट्‌ठे पर चलने को लेकर पति से हुआ था विवाद राजेश निषाद पत्नी के साथ मंगलवार को जनपद फतेहपुर के किशनपुर क्षेत्र के एक गांव में भट्ठे में ईंट पाथ करके वापस घर आया था। आज सुबह 9:00 बजे राजेश निषाद दवा लेने के लिए कमासिन सीएचसी आया था। वह टीवी का मरीज है। करीब 1:00 बजे दवा लेकर घर वापस पहुंच गया। इसके बाद उसकी पत्नी मंजू (26) ने 1 घंटे बाद ईंट पाथने के लिए भट्ठे में चलने के लिए जिद करने लगी। इसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद शुरू हो गया। राजेश ने पत्नी को समझाते हुए तेज धूप में चलने की बजाय ठंडे समय में चलने के लिए कहा, लेकिन पत्नी अपनी जिद पर अड़ी रही। पति के साेने के बाद गुस्से में निकली मंजू इसके बाद राजेश खाना खाने के बाद लेट गया। इसी समय मंजू देवी ने अपने बच्चों को साथ लेकर गुस्से में पैदल निकल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बुधवार शाम 6:00 बजे दांदौ किशनपुर घाट पर बने पक्के पुल पर मंजू ने गला घोंटते हुए पहले बेटी, फिर बेटे को यमुना नदी में फेंक दिया। इसके बाद खुद पुल से छलांग लगा दी। कूदते समय कुछ लोगों ने देख लिया। जिन्होंने पुलिस को सूचना दी।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 8:57 pm

सावधान! ये फौजियों का इलाका है..देश की दूसरी सबसे पुरानी छावनी है दानापुर कैंट

दानापुर कंटोनमेंट एरिया के नाम से प्रसिद्ध इस इलाके में बिहार रेजीमेंटल सेंटर है. यहां हजारों फौजी रहते हैं. फौजियों को यहां क्वार्टर के साथ-साथ कई और सुविधा भी दी गई है. इसके अलावा ये इलाका काफी साफ सुथरा भी दिखता है.

न्यूज़18 24 Apr 2024 8:57 pm

वूमेन वोटर वॉक का हुआ आयोजन:मतदाताओं को जागरूक संदेश दिया गया, कलेक्टर ने दिलाई मतदान की शपथ

लोकसभा चुनाव को लेकर आमजन में मतदान के प्रति जागरूकता पैदा की जा रही है। इसके तहत बुधवार शाम सिंधी बस्ती चौराहा से मरीचिका गार्डन तक वूमेन वोटर वॉक का आयोजन किया गया। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी भव्या मित्तल ने वूमेन वोटर वॉक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वूमेन वोटर वॉक के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान मतदान करने के नारे भी लगाए गए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने सहभागिता की। कलेक्टर मित्तल ने उपस्थित लोगों को मतदान की शपथ दिलाई और हस्ताक्षर भी किए। उन्होंने सेल्फी पाईंट के माध्यम से भी मतदाताओ को मतदान करने का संदेश दिया। विकासखण्ड बुरहानपुर, खकनार के तहत आयोजित कुकिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिला पंचायत सीईओ सृष्टि देशमुख, महिला बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 8:54 pm

12वीं में फेल हुई छात्रा पटरी पर लेटी, मौत:रिजल्ट देखने के बाद घर से निकली, मां के साथ रह रही थी

रायसेन जिले के सांची क्षेत्र में 12वीं में फेल होने पर बुधवार देर शाम छात्रा ट्रेन के सामने लेट गई, जिससे उसकी मौत हो गई। एमपी बोर्ड ने बुधवार शाम 4 बजे 10वीं और 12 वीं का रिजल्ट जारी किया है। सांची के वार्ड-13 हेडगेवार कॉलोनी में रहने वाली पूनम पिता चुन्नीलाल अहिरवार (19) का परिणाम सही नहीं रहा। इस बात से दुखी होकर वह ट्रेन के सामने लेट गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सांची अस्पताल पहुंचाया। सांची थाना प्रभारी मानसिंह चौधरी के मुताबिक छात्र कक्षा 12वीं में फेल होने से दुखी थी और इसी कारण उसने ट्रेन के आगे आकर अपनी जान दे दी। छात्रा अपनी मां के साथ रहती थी।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 8:53 pm

बलिया भाजपा कार्यालय पर लोकसभा प्रबन्धन समिति की बैठक संपन्न:कृषि मंत्री ने कहा-कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी प्रत्येक बूथ पर प्रत्याशी के रूप में पहुंचे

बलिया लोकसभा क्षेत्र 72 प्रबंधन समिति की बैठक भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में लोकसभा क्षेत्र के पांचों विधानसभा जहूराबाद, मोहम्मदाबाद, फेफना, बलिया नगर एवं बैरिया विधानसभा क्षेत्र से संबंधित पदाधिकारियों एवं संचालन समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस दौरान प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री एवं आजमगढ़ क्लस्टर के प्रभारी सूर्य प्रताप शाही ने पूर्व में दिए गए पार्टी की जिम्मेदारियों एवं अभियानों की गहन समीक्षा किया। कृषि मंत्री ने कहा कि कार्यकर्ताओं को अब सरल स्वभाव का प्रत्याशी मिल गया हैं। जिनकी बड़ी पारिवारिक पृष्ठ भूमि होने के बावजूद एक भाजपा कार्यकर्ता के रूप में प्रत्येक विशेषता से पूर्ण चरित्र हैं। कहा कि प्रत्याशी अपना जनसंपर्क करते रहेंगे। कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी प्रत्येक बूथ पर प्रत्याशी के रूप में पहुंचेंगे। कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव के सापेक्ष प्रत्येक बूथ पर मत प्रतिशत बढ़ाना हैं। क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कैडर आधारित कार्यकर्ताओं की पार्टी हैं। हम छह माह से लोकसभा स्तर पर प्रबंधन समिति गठित कर जनकल्याणकारी एवं लोकसभा चुनाव को गति देने में लगे हैं। जिसमें वरिष्ठ एवं अनुभवी पदाधिकारी लगे हैं। नीरज शेखर ने कहा कि ये चुनाव सिर्फ नीरज शेखर और मोदी जी का ही नहीं हैं। बल्कि ये देश के भविष्य का चुनाव हैं। कहा कि टिकट मिलने के तुरंत बाद से पार्टी संगठन द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में पार्टी के अनुभवी कार्यकर्ताओं से मिलकर बहुत कुछ सीखने को मिल रहा हैं। ये भाजपा जैसी पार्टी में ऐसी संस्कृति एवं कार्यशैली संभव हैं। जिलाध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि बलिया लोकसभा सीट बड़े अंतर से पार्टी जीतेगी। कहा कि यहां जीत हार के बारे में नहीं सोचना हैं। मार्जिन बढ़ाने के बारे में मेहनत करना हैं। ताकि पिछले चुनावों से बड़े अंतर से विजय प्राप्त हो। बैठक में प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय, जिलाध्यक्ष संजय यादव, जिला प्रभारी विजय बहादुर उपाध्याय, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुनीता श्रीवास्तव, लोकसभा संयोजक राजीव मोहन चौधरी, लोकसभा प्रभारी मार्कण्डेय शाही, डॉ. सानंद सिंह, युवा नेता पीयूष राय सहित सभी विधानसभा एवं मंडलों के संयोजक एवं प्रभारी उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 8:53 pm

फर्रुखाबाद में आईपीएल मैच में सट्टा लगा रहे 2 गिरफ्तार:12 लाख की नगदी समेत अन्य सामान बरामद, एसपी बोले- मोटी रकम कमाते थे

फर्रुखाबाद में पुलिस ने मंगलवार की रात दबिश देकर आईपीएल का सट्ठा लगाने वाले दो युवकों को पकड़ लिया। युवकों के पास से पुलिस को 12 लाख रुपए के सामान के अन्य सामान बरामद हुआ है। एसपी विकास कुमार ने बताया कि फर्रुखाबाद पुलिस ने सीओ सिटी के नेतृत्व में दबिश देकर गैंग को पकड़ा। यह लोग सट्टा लगाने का कार्य करते थे। आईपीएल में सट्टा लगाते थे। दबिश के दौरान पुलिस को 1203080 रुपए सहित दो मोबाइल बरामद हुए है। पकड़े गए आरोपी शहर के मोहल्ला नुनहाई निवासी गौरव बाजपेई और बीबीगंज निवासी प्रदीप गुप्ता है। आरोपियों के पास से सट्टा पर्ची के अलावा, दो रजिस्टर, एक डायरी, 3 मोबाइल की पैड व दो मोबाइल एंड्राइड व दो पेन बरामद हुए। पुलिस जांच कर रही है। कई वर्षों से कर रहे कार्य पूछताछ में आरोपियों ने बताया वह सट्टा की खाई बाडी लगाने का कार्य कई वर्ष से कर रहे हैं। इससे उन्हें मोटी कमाई होती है। लोगों की हार जीत की यह लोग बाजी लगवाते थे। आरोपियों को पकड़ने के लिए सर्विलांस टीम का सहारा भी लिया गया था।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 8:52 pm

अवैध शराब की मिली सूचना, पकड़ाया गांजा:टीआई के निवास के पास खाली पुलिस क्वार्टर से डेढ़ किलो माल जब्त

शहर के वार्ड क्रमांक 5 में नगर निरीक्षक के निवास से चंद कदम की दूरी पर स्थित खाली पुलिस क्वार्टर के पास से आबकारी विभाग ने करीब डेढ़ किलो प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा बरामद किया हैं। दरअसल, आबकारी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बस स्टैंड से लगे पुलिस कालोनी के पास की झोपड़पट्टी में कुछ लोग अवैध शराब का कारोबार कर रहे हैं। इसके बाद आबकारी अमले ने यहां दबिश दी लेकिन आबकारी पुलिस को उन घरों में कुछ नहीं मिला। वहीं आबकारी पुलिस ने संदेह के आधार पर पास के जर्जर हालत में पड़े पुलिस क्वार्टर में तलाश किया तो यहां आबकारी पुलिस को एक जर्मन के डब्बे में छिपाकर रखे गए करीब डेढ़ किलो गांजा मिला। वहीं पॉलीथिन में खुले गांजे के साथ पुड़िया भी बनी रखी थी।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 8:51 pm

रेलवे का बड़ा फैसला! अब घर बैठे मिल जाएगी General और Platform Ticket, बस करना होगा ये काम

अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा हेतु भारतीय रेल द्वारा इंटरनेट कनेक्शन वाले स्मार्ट फोन (एंड्रॉइड या विंडो आधारित) के जरिए अनारक्षित टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। इस सुविधा से रेल यात्री अनारक्षित टिकट लेने के लिए लंबी कतारों में लगने से बच सकते हैं और वे अपने मोबाइल से आसानी से अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं।

जागरण 24 Apr 2024 8:50 pm

पूर्व विधायक सखलेचा की याचिका खारिज:व्यापमं घोटाले की जांच पर उठाए थे सवाल; हाई कोर्ट ने माना आधारहीन

चर्चित व्यापमं घोटाले को लेकर कांग्रेस के पूर्व विधायक पारस सखलेचा द्वारा लगाई गई जनहित याचिका को इंदौर हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है। कोर्ट ने माना कि याचिकाकर्ता ने यह गलत धारण के आधार पर प्रस्तुत की है। कोर्ट ने एडमिशन स्टेज पर ही इसे आधारहीन माना। इसे दायर करने का वैधानिक अधिकार भी नहीं था। याचिका में बताया गया था कि व्यापमं घोटाले में नौ साल बाद भी जांच पूरी नहीं हुई है। इसमें मांग की गई थी कि केंद्र और राज्य शासन को आदेश दिया जाए कि तय समय सीमा में जांच पूरी करें। सुनवाई में केंद्र की ओर से एडवोकेट हिमांशु जोशी और राज्य शासन की ओर से एडिशनल एडवोकेट जनरल आनंद सोनी ने याचिका खारिज करने की मांग की। जस्टिस एसए धर्माधिकारी और गजेंद्र सिंह ने दोनों पक्षों के तर्क सुनने के बाद याचिका खारिज कर दी। यह था मामला 2013 में इस केस का खुलासा हुआ था। तब व्यापमं द्वारा 2009 की प्री मेडिकल टेस्ट (पीएमटी) से जुड़े मामलों में इंदौर पुलिस ने 20 फर्जी परीक्षार्थियों (एवजी) को गिरफ्तार किया था। ये असली परीक्षार्थियों के स्थान पर परीक्षा देने आए थे। पूछताछ में उन्होंने मास्टर माइंड जगदीश सगर के नाम का खुलासा किया था। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार किया था।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 8:50 pm

Bihar Politics: 'शराब कंपनियों से मिले करोड़ों के चंदे का क्या है राज?' JDU ने तेजस्वी से फिर पूछे तीखे सवाल

जदयू ने राजद पर शराब कंपनियों से करोड़ों रुपये के मिले इलेक्टोरल बॉन्ड पर गंभीर सवाल उठाए हैं। जदयू ने कहा कि तेजस्वी इस बात का खुलासा करें कि शराब कंपनियों से आरजेडी के चुनावी चंदा लेने का राज क्या है? तेजस्वी पर आरोप लगाते हुए जदयू ने कहा कि सत्ता में भागीदर रहकर उन्होंने बिहार से शराबबंदी को हटाने को लेकर अपने प्रभाव का गलत इस्तेमाल किया।

जागरण 24 Apr 2024 8:48 pm

करंट से झुलसने से युवक की मौत:पोल पर लगा झंडा हटाते समय हादसा, ऑटो ड्राइवर था मृतक

डूंगरपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के घाटी मोहल्ले में करंट से झुलसने से युवक की मौत हो गई। युवक पोल पर लगे झंडे हटा रहा था। उसके साथ मौजूद दूसरे युवकों ने उसे पोल से अलग किया और अस्पताल लेकर पहुंचे। शव को अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया गया है। लोगों ने बताया कि नगर परिषद की टीम पोल पर लगे झंडे हटाने का काम कर रही थी। इसके बाद परिषद की टीम झंडे हटाकर चली गई। इस दौरान ऑटो ड्राइवर फिरदोज (35) पुत्र साजेमान पठान निवासी घाटी भी वहीं था। झंडा हटाते समय उसे अचानक करंट लगा। इससे वह झुलस गया। मौके पर मौजूद लोगों ने करंट लगता देख उसे लकड़ी से अलग किया। उसे गंभीर हालत में डूंगरपुर अस्पताल लेकर आए, लेकिन डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर अस्पताल चौकी से नारायण लाल मौके पर पहुंचे। शव को अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया। गुरुवार को परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 8:44 pm

श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर में मूट कोर्ट प्रतियोगिता:22 से 24 अप्रैल तक देश के कई प्रदेशों की 23 टीमों ने लिया हिस्सा

श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय द्वारा तीन दिवसीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन 22 से 24 अप्रैल तक किया गयाl विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. उपिंदर धर ने बताया कि 22 अप्रैल को उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि गुजरात उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश बी.एन. कारिया एवं 24 अप्रैल को समापन सत्र के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार वर्मा थे l कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सौरभ जैन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों जैसे मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, राजस्थान महाराष्ट्र, पंजाब, चंडीगढ़, कर्नाटक, केरल, अंडमान आदि के प्रतिष्ठित संस्थानों की 23 टीमों ने पंजीयन करवाया था l 8 टीम ने क्वार्टर फ़ाइनल राउंड में जगह बनाई 22 अप्रैल को रिसर्चर टेस्ट 10.30 बजे संपन्न हुआ एवं उद्घाटन सत्र 11.30 बजे से आरंभ हुआ l रूपरेखा कार्यक्रम के संयोजक डॉ. आशुतोष बैरागी ने रखी। 22 अप्रैल को ही प्रिलिमिनरी राउंड 1 एंड प्रिलिमिनरी राउंड 2 भी 10 मूट कोर्ट रूम में संपन्न हुए l 20 जूरी मेंबर्स के निर्णय से कुल 8 टीम ने क्वार्टर फ़ाइनल राउंड में अपनी जगह बनाई l 23 अप्रैल को क्वार्टर फ़ाइनल एवं सेमी फाइनल टाउंड्स संपन्न हुए l कुल 12 जूरी मेंबर्स ने इन सत्रों में निर्णय सुनाया l फाइनल राउंड में टीम NMCC 02 (राजीव गांधी नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ, पंजाब) और NMCC 09 (इंदौर इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ) ने अपनी जगह बनाई। विजेताओं को पुरस्कृत किया 24 अप्रैल को फाइनल राउंड संपन्न हुआ। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. आशुतोष शुक्ला ने बताया कि फाइनल राउंड के जूरी मेंबर्स विमल छाजेड़, सेवानिवृत्त उपनिदेशक अभियोजन, सुशीला राठौड़ विशेष लोक अभियोजक, अमर सिंह राठौड़ वरिष्ठ एडवोकेट, हाई कोर्ट, कौस्तुभ पाठक शासकीय अधिवक्ता थे। 24 अप्रैल को ही समापन सत्र में कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. स्वाति दुबे मिश्रा ने रिपोर्ट प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि राजेन्द्र कुमार वर्मा सेवानिवृत्त न्यायाधीश द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया l बेस्ट रिसर्चर का अवार्ड अरिहंत चौधरी, एक्रोपोलिस इंस्टिट्यूट ऑफ़ लॉ, इंदौर को मिला। बेस्ट स्पीकर का अवार्ड आशी जैन, राजीव गांधी नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ, पंजाब को मिला l बेस्ट मेमोरियल का अवार्ड NMCC 02 राजीव गांधी नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ, पंजाब को मिला l इस प्रतियोगिता की विजेता टीम NMCC 02 राजीव गांधी नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ, पंजाब रही l विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. उपिंदर धर ने सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं l अंत में डॉ. राम पटेल ने आभार माना l आयोजन में कार्यक्रम के सलाहकार डॉ. एम.पी. गौतम एवं इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ, इंस्टिट्यूट ऑफ फोरेंसिक साइंस के स्टाफ के अलावा, विद्यार्थी समन्वयक अवंत मिश्रा, लक्षिता पवार, ईशान, सृष्टि पांडे, यश होलकर एवं अन्य वालंटियर्स की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 8:41 pm

बाउंड ओवर उल्लंघन करने पर पांच आरोपियों पर कार्रवाई:न्यायालय ने 20-20 हजार का लगाया जुर्माना

लोकसभा चुनाव को लेकर कोतवाली पुलिस ने पांच आरोपियों के विरुद्ध बाउंड ओवर का उल्लंघन करने पर धारा-122 के तहत कार्रवाई करते हुए, इस्तकासा न्यायलय में पेश की। न्यायालय ने आरोपियों पर नगद 20-20 हजार का जुर्माना लगाया। कोतवाली टीआई धीरेन्द्र मिश्रा ने बताया कि आदतन अपराधी हामिद उर्फ बन्टी पिता बाबू खान (36) निवासी रानीपुरा, राजू उर्फ राजकिशोर रायकवार पिता ठाकुरादास (52) निवासी खलकापुरा, नरेन्द्र पिता ठाकुरदास रायकवार, बलवान रायकवार, नन्दकिशोर रायकवार पुत्रगण ठाकुरदास रायकवार निवासी खलकापुरा रिसाला मंदिर के पास आदतन अपराधी है। सभी को प्रतिबंधित करने के लिए थाना कोतवाली पुलिस ने इस्तागासा धारा 107, 116 (3) जा.फो, 41, 42/24 धारा 151जा. फौ., के तहत एसडीएम न्यायालय में प्रतिबंधित करने में लिए पेश किया गया था। जिन्हें न्यायालय ने 7 अप्रैल 2024 को 20 हजार रुपए की प्रतिभूति से 6 माह के लोए प्रतिबंधित किया गया था। इसके बावजूद आरोपियों ने अपनी आपराधिक गतिविधियों में सुधार न कर पुनः मारपीट की घटना को घटित किया। घटना के बाद आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया। वही पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध की गई अंतिम बाउंड ओवर की कार्यवाही की अवहेलना किए जाने पर धारा 122 जा.फौ. का इस्तगासा तैयार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने पांचो आरोपियों को 20-20 हजार रुपए की प्रतिभूति से दण्डित किया।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 8:36 pm

अमेठी से राहुल गांधी का चुनाव लड़ना लगभग तय, प्रियंका पर सस्पेंस जारी; एलान और नामांकन की तारीख आई सामने

रायबरेली-अमेठी को छोड़कर बाकी सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की जा चुकी है। दोनों सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया 26 अप्रैल से शुरू हो रही है। इस बारे में प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी डा.सीपी राय का कहना है कि प्रदेश कांग्रेस की तरफ से राहुल और प्रियंका दोनों को प्रत्याशी बनाने की मांग केंद्रीय नेतृत्व से की जा चुकी है 27 तक घोषणा होने की उम्मीद है।

जागरण 24 Apr 2024 8:36 pm

निर्वाचन तैयारियों को लेकर बैठक:ग्राम रोटला में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

मतदाता जागरूकता के तहत बुधवार को जनपद पंचायत रामा के अंतर्गत ग्राम रोटला में स्वीप गतिविधि के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी कर्मचारी अधिकारी गणों ने अधिक से अधिक मतदान करने के लिए मतदाताओं को प्रेरित किया और साथ ही मतदाताओं को लोकतंत्र के अधिकारो के बारे में बताया। इसी दौरान मेहंदी प्रतियोगिता में महिलाओं ने मतदाताओं को जागरूक करने का सन्देश दिया। कार्यक्रम में आजीविका मिशन से जुड़ी 300 से अधिक महिलाओं सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण पुरुष मतदाताओं ने भाग लिया और शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ ग्रहण की। इस मतदाता जागरूकता में जिले से डीपीसी रालू सिंह सिंगाड, जनपद पंचायत रामा से मुख्य कार्यपालन अधिकारी संगीता गुण्डिया, बीईओ रामा आशा कुरैशी, बीआरसी दिलीप ढाक, एडीईओ वास्केल, आजीविका मिशन ब्लॉक प्रबंधक आशा शर्मा, प्रधानाध्यापक गौरी कटारा, ब्लॉक समन्वयक पेसा विजु मावी, महिला बाल विकास से सुपरवाइजर किरण भाबोर सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे। जिला नोडल स्वीप अधिकारी ने ली बैठक जिला स्वीप नोडल अधिकारी जितेंद्र सिंह चौहान ने बुधवार को बैठक आयोजित कर जमीनी स्तर पर मतदान में पिछड़े इलाकों में प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। ईवीएम में किस तरह से मतदान किया जाये वह भी बताया गया। पलायन पर गए परिवारों को प्रोत्साहित कर मतदान के लिए बुलाये जाने के निर्देश दिये। पेम्पलेट, गीत, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए आदेश दिए। दिव्यांग मतदाता हेतु एक विशेष अभियान चलाया जाये साथ ही उन्हें व्हील चेयर प्रदान की जाए। ग्रामीण स्तर पर वोटिंग के लिए बैठक आयोजित कर मतदान हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए। इसी के साथ ही नये मतदाताओं से वोटिंग की अपील करने को कहा। इस बैठक में सहायक स्वीप नोडल अधिकारी, अशासकीय और व्यावसायिक संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 8:34 pm

सोनभद्र में जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण-स्थल का किया निरीक्षण:प्रशिक्षण कार्मिक से लिया तैयारी की जानकारी

सोनभद्र में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने राजकीय इंजीनियरिंग कालेज चुर्क में मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण का जायजा लिया। इस मौके पर सौरभ गंगवार एवं सहदेव कुमार मिश्र, शेषनाथ चौहान सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ राजकीय इंजीनियरिंग कालेज में मतदान कार्मिकों को दिये जा रहे प्रशिक्षण के सम्बन्ध में विभिन्न बिन्दुओं पर सीधे बातचीत करते हुए जानकारी लिया। जिलाधिकारी ने इंजीनियरिंग कालेज के विभिन्न कक्षों में जाकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी, मतदान कार्मिकों से ईवीएम मशीन के संचालन, मशीनों को कैसे जोड़ा जायेगा। कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट और वीवी पैट को जोड़ने का क्या क्रम होगा। माॅक पोल कैसे होगा, मतदाता रजिस्टर क्या होता है, माॅक पोल की पर्ची किस लिफाफे में रखकर सील की जाती है, पीठासीन की डायरी क्या होती है आदि के बिन्दुओं से सम्बन्धित सभी जानकारी लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा एवं विधानसभा उप निर्वाचन, दुद्धी के निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने हेतु सभी मतदान कार्मिक गंभीरता पूर्वक एवं पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त कर लें। ताकि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी भी मतदान कार्मिक को किसी भी प्रकार की समस्याओें का सामना न करना पड़े। वह मतदान प्रक्रिया को बेहतर ढंग से सम्पन्न करा सके। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण के दौरान यदि किसी मतदान कार्मिक को किसी प्रकार की प्रक्रिया को समझने में कोई असुविधा या समस्या हो तो उसका निराकरण तत्काल कर दें। जिससे कि कार्मिक को निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान समस्या का सामना न करना पड़ें। उन्होंने कहा कि जो भी मतदान कार्मिक किसी कारणवश अब तक प्रशिक्षण प्राप्त नहीं कर पाये हैं। वह अगले दिवस में प्रशिक्षण अवश्य प्राप्त कर लें। नहीं तो संबंधित कार्मिक के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। मतदान कार्मिकों को बेहतर ढंग से प्रशिक्षण इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक ने जिला निर्वाचन अधिकारी को जानकारी देते हुए बताया कि मतदान कार्मिको को ईवीएम मशीन तथा वीवी पैट चलाने के लिए इस बार प्रत्येक प्रशिक्षण कक्ष में प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है। जिससे मतदान कार्मिकों को बेहतर ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त हो रहा है। इस मौके पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार पाठक, परियोजना निदेशक डीआरडीए आरएस मौर्या, डीसी मनरेगा रमेश यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, जिला कृषि अधिकारी हरिकृष्ण मिश्र, जिला सशक्तिकरण कल्याण अधिकारी विद्या देवी, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहें।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 8:32 pm

10वीं-12वीं का रिजल्ट घोषित:भांडेर की रौनक ने प्रदेश में 8 वी रैंक हासिल की

माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी हो गया है। 10वीं की बोर्ड परीक्षा में भांडेर के बजरिया मोहल्ले में रहने वाली छात्रा रौनक दुर्वार ने प्रदेश में 8 वी रेंक प्राप्त की है। रौनक ने 500 में से 407 अंक हासिल किए है। वहीं जिले में 10 वी की परीक्षा में 48.88% स्टूडेंट्स पास हो पाए हैं, तो वहीं 12वी में 54.54% स्टूडेंट्स पास हुए है। रौनक दुर्वार की इस सफलता पर परिजनों और शिक्षकों में खुशी की लहर है। वहीं छात्रा ने अपनी इस सफलता का श्रेय शिक्षकों और परिजनों को दिया है। बता दें छात्रा ने संस्कृत और मैथ्स में 100 में से 99 अंक प्राप्त किए है। 10वीं का रिजल्ट 1.46% पिछड़ा 2023 की तुलना में 10वीं का परीक्षा परिणाम पिछड़ा है। साल 2023 में 50.34% स्टूडेंट पास हुए थे। तो वही 2024 में 48.88% स्टूडेंट पास हुए है। यानी इस बार 1.46% पिछड़ा है। वही इस बार 10वी की परीक्षा में 9794 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। जिनमें से 4783 स्टूडेंट पास हुई है। 12वीं के रिजल्ट में सुधार 12वीं क्लास के रिजल्ट में इस बार सुधार देखने को मिला है। इस बार 54.54% स्टूडेंट पास हुए हैं। पिछली साल 46.69% स्टूडेंट पास हुए थे। यानी इस बार 7.83% सुधार हुआ है। 12 वी में इस बार 8102 स्टूडेंट शामिल हुई थी जिनमें से 4419 स्टूडेंट पास हुए है। बच्चियों का अच्छा प्रदर्शन 10वीं और 12वीं दोनों कक्षा में लड़को की तुलना में बच्चियों का प्रदर्शन अच्छा रहा। 10वीं में कुल 9794 स्टूडेंट शामिल हुए थे। जिनमें बच्चियों की संख्या 4603 है। जिनमें से 2294 पास हुई है। वही लड़को की संख्या 5191 है। जिनमें 2489 पास हुए है। वही 12वी में कुल 8102 स्टूडेंट शामिल हुए थे। जिनमें बच्चियों की संख्या 3606 है। जिनमें 2150 पास हुई है। वही 4496 लड़के शामिल हुए थे। जिनमें 2269 पास हुए है। यानी लड़कों की तुलना में लड़कियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। 10वीं में जिले में यह रहे टॉप पर

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 8:32 pm

डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल सिंह लड़ेगा लोकसभा चुनाव, पंजाब की इस सीट से होगा निर्दलीय उम्मीदवार

डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh will Contest Elections) ने लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी एडवोकेट राजदेव सिंह खालसा ने दी है। उन्होंने कहा कि जेल में बंद अमृतपाल से मुलाकात की गई है और उसने पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

जागरण 24 Apr 2024 8:28 pm

नक्सल इलाकों में भी होगा सुरक्षित मतदान:खैरागढ़ एसपी ने अधिकारियों की ली मीटिंग, बिना डरे वोटिंग करने की अपील

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को राजनांदगांव लोकसभा में मतदान होना है। जिसके मद्देनजर खैरागढ़ जिले में पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी त्रिलोक बंसल ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। खैरागढ़ जिला मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के सीमा से लगा होने के कारण इसकी भौगोलिक स्थिति तीन राज्यों के ट्राई जंक्शन पर है। इसे नक्सलियों का MMC जोन माना जाता है। नक्सली इस क्षेत्र का उपयोग अंतर्राज्यीय आवागमन के लिए करते हैं। इस लिहाज से खैरागढ़ जिले में शांतिपूर्ण मतदान करवाना पुलिस और प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती होती है। एसपी त्रिलोक बंसल ने बताया कि, जिले में सीएएफ और सीपीएफ की 23 कंपनियां तैनात की गई है, जो नक्सल क्षेत्रों में बूथ, एरिया डॉमिनेशन और रोड ओपनिंग के लिए मोर्चा संभालेंगी। इसके साथ ही सभी सीमावर्ती क्षेत्रों और संवेदनशील वनांचल क्षेत्रों में सुरक्षा संबंधित सभी तैयारियां कर ली गई हैं। उन्होंने बिना किसी डर के निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 8:24 pm

बसपा प्रत्याशी सौलत अली बोले- BJP और BSP में लड़ाई:कहा- जियाउर्रहमान बर्क को हमने बनाया विधायक, उनकी चाबी हमारे पास है

संभल में लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां बढ़ गई हैं। बसपा प्रत्याशी चौधरी सौलत अली ने कहा कि यहां बसपा और बीजेपी के बीच चुनाव है। सपा लड़ाई में नहीं है। सपा प्रत्याशी को उन्होंने विधायक बनाया था। सपा प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क की चाबी अपने पास होने का उन्होंने दावा किया है। सपा प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क पर हमला बोला है। संभल का विकास कराने और हिंदू मुस्लिम एकता वाली संस्कृति को आगे बढ़ाने का दावा किया। बसपा प्रत्याशी ने कहा कि सामाजिक सौहार्द बना रहे। आपस में सभी रिश्ते मधुर बने रहें, गंगा जमुनी सभ्यता का यह देश है। महाराज महाराणा प्रताप जी का सेनापति मुसलमान हुआ करता था और अकबर बादशाह का सेनापति राजा मानसिंह हुआ करते थे। जो सभ्यता रही है वह जिंदा रहनी चाहिए और हमारा यही भजन है हम उसे सभ्यता को जिंदा रखना चाहते हैं। जियाउर्रहमान बर्क हमने विधायक बनायाकुंदरकी विधानसभा से आप आते हैं और वहां से सपा विधायक जियाउर्रहमान बर्क अब सपा प्रत्याशी है के सवाल पर बसपा प्रत्याशी चौधरी सौलत अली ने कहा कि दो साल पहले हमने उन्हें विधायक बनाया था। हम जानते हैं वहां की चाबी कहां है। इसलिए हमें फेस करने की कोई परेशानी नहीं है। आज वह भी जानते हैं कुंदरकी क्षेत्र में वह कहां खड़े हैं और हम कहां खड़े हैं। संभल में सपा-भाजपा की टक्कर है। बसपा चुनावी मैदान में कहीं नहीं है के सवाल पर बसपा प्रत्याशी चौधरी सौलत अली ने कहा कि ऐसा मानने वाले कहीं चूक कर रहे हैं या उन्हें सही दृश्य दिखाई नहीं दे रहा है। कोई कमजोरी है उनके अंदर, जो कह रहे हैं सपा-भाजपा की टक्कर है क्षेत्र में स्पष्ट हो चुका है आवाज बुलंद हो चुकी है और चुनाव बहुजन समाज पार्टी से है बीजेपी का। वहां चुनाव में गठबंधन का प्रत्याशी कहीं लड़ाई में है ही नहीं। चुनावी विजन पर बोलते हुए बसपा प्रत्याशी ने कहा कि हमारा मुद्दा है विकास, हमारा मेनिफेस्टो है देश का विकास होना चाहिए। क्षेत्र को अस्पताल मिले कॉलेज मिले और संभल को रेल लाइन मिले, गजरौला संभल से दिल्ली को लिंक करने के लिए।हमारी बहन जी ने जो घोषणा की है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश को हाई कोर्ट में मिले, यह मांग पिछले 50 साल से चली आ रही है, यही हमारे विकास के मुद्दे हैं और यही हमारा विजन है। इसी पर बीएसपी काम कर रही है।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 8:24 pm

सागर में शिक्षक की बेटी ने किया 10वीं में टॉप:प्रदेश में आठवां स्थान मिला, सिविल सेवा में जाने का लक्ष्य, 12वीं में शैलजा ने किया वाणिज्य समूह में टॉप

मप्र शिक्षा मंडल बोर्ड की कक्षा 10 वीं और 12 वीं के परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित हो गए हैं। सागर जिले की वैशाली पिता देवेंद्र सिंह लोधी ने 487 अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया है। वहीं प्रदेश की मेरिट लिस्ट में आठवां स्थान प्राप्त किया है। कक्षा 12वीं में वाणिज्य समूह में सागर जिले की शैलजा पिता श्याम मनोहर दीक्षित ने 478 अंक हासिल कर प्रदेश की मेरिट लिस्ट में छटवां नंबर प्राप्त किया है। साथ ही वाणिज्य समूह में सागर जिले की टॉपर बनी हैं। टॉप करने वालीं दोनों छात्राएं सागर के मोतीनगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर की छात्राएं हैं। 10वीं टॉप करने वाली छात्रा वैशाली लोधी ने बताया कि वह 7 से 8 घंटे रोज पढ़ाई करती थी। पिता शासकीय शिक्षक हैं तो वह भी पढ़ाई में मदद करते थे। मां घर के काम नहीं करने देती थी और हमेशा पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करती रहती थी। इन्हीं सबके चलते आज मैं 10वीं में टॉप कर पाई हूं। वैशाली ने कहा कि स्कूल में शिक्षक लगातार पढ़ाई में मदद करते थे। कहीं कोई जरूरत पड़ने पर तत्काल उपलब्ध रहते थे। वैशाली ने कहा कि आगे पढ़ाई कर उसे सिविल सेवा में जाना है। वैशाली के पिता देवेंद्र सिंह लोधी ने बताया कि वे शासकीय शिक्षक हैं। सागर के पास में स्थित ग्राम देवरी में रहते हैं। चार बेटियां और एक बेटा है। बच्चों की पढ़ाई के लिए सागर में रहने लगे। बच्चों को पढ़ाई के लिए हर सुविधा उपलब्ध कराई। मुझे मेरी बेटियों पर भरोसा है कि वह सागर के साथ मेरा भी नाम रोशन करेंगी। बड़ी बेटी सिविल सेवा की तैयारी कर रही हैं। पंडित की बेटी ने 12वीं में टॉप किया कक्षा 12वीं में वाणिज्य समूह में टॉप करने वाली शैलजा दीक्षित ने बताया कि वह खुद के नोट्स बनाकर पढ़ाई करती थीं। रोजाना 6 से 7 घंटे पढ़ते थे। माता-पिता पढ़ाई में मदद करते थे और घर का कोई काम नहीं कराते थे। वहीं स्कूल में शिक्षकों ने पढ़ाई में मदद की। स्कूल में सिलेबस समय से पूरा कराया गया। जरूरत पड़ने पर शिक्षिकों ने मार्गदर्शन दिया। नतीजा आज मैं इस उपलब्धि को हासिल कर पाई। शैलजा ने कहा कि आगे पढ़ाई कर उसे सीए बनना है। पिता श्याम मनोहर दीक्षित ने कहा कि मैं पूजा-पाठ का काम करता हूं। चार बेटियां और एक बेटा है। परिवार में पढ़ाई का माहौल है। सभी बच्चे पढ़ने में तेज हैं। मैं पूजा-पाठ करने के साथ ही बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित करता रहता हूं। इसी के चलते बेटी शैलजा ने आज 12वीं में टॉप कर हमारा नाम रोशन किया है। जिले में टॉप करने के साथ ही प्रदेश में छटवां स्थान हासिल किया है। सागर में 10वीं का 57% तो कक्षा 12वीं का 59% रहा रिजल्ट सागर जिले में हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 57 प्रतिशत और हायर सेकंडरी का परीक्षा परिणाम 59 प्रतिशत रहा है। हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में मप्र की मेरिट सूची में सागर जिले के 2 विद्यार्थी और हायर सेकंडरी परीक्षा परिणाम में मध्यप्रदेश की मेरिट सूची में जिले के 4 विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किया है। जिले में हायर सेकंडरी परीक्षा परिणाम में एसपी जैन गुरूकुल उमावि खुरई की सजल जैन ने कला समूह में 500 में 478 अंक प्राप्त किए। सरस्वती शिशु मंदिर उमावि मोतीनगर की शैलजा दीक्षित ने वाणिज्य समूह में 478 अंक प्राप्त किए। एसपी जैन गुरूकुल उमावि खुरई के विनय कुर्मी ने कृषि समूह में 471 अंक और इमानुअल बालक उमावि सागर की विदुषी त्रिपाठी ने जीव विज्ञान समूह में 478 अंक प्राप्त किए हैं। इसी प्रकार हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में सरस्वती शिशु मंदिर मोतीगर की छात्रा वैशाली लोधी ने 500 में से 487 अंक और शासकीय मॉडल उमावि बीना की छात्रा हिमानी ठाकुर ने 485 अंक प्राप्त किए हैं।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 8:22 pm

कवि सम्मेलन में कवियों ने छेड़ी मोहब्बत की बात:​​​​​​​आरआईसी के स्थापना दिवस इवेंट में जुटे देशभर के कवि, कल होगी गजल नाइट

राजस्थान इंटरनेशनल सेन्टर में बुधवार को स्थापना दिवस इवेंट की सीरीज में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें देशभर के जाने-माने कवियों ने शिरकत की। अंजुम रहबर से शुरू हुआ मोहब्बतों का सिलसिला बलराम पर समाप्त हुआ। उन्होंने सुनाया कि मोबाइलियों के दौड़ते आशिक को क्या पता की, किस तरह पहले आशिक खतों में कलेजा निकल देते थे। कार्यक्रम में गुणा से अंजुम रहबर ने शुरुआत कर दर्शकों का समा बांध दिया। अलीगढ से डॉ विष्णु सक्सैना ने अपनी कविताओं से दर्शकों को बार बार तालिया बजाने पर मजबूर किया। कानपुर से बलराम श्रीवास्तव, भोपाल से अनु सपन ने काव्य पाठ किया । देश के विभिन्न मुद्दों से लेकर राम मंदिर और अन्य विषयों पर कवियों ने अपनी बात रखी। गुरुवार को स्थापना दिवस समारोह के तहत गजल नाइट का आयोजन किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 8:21 pm

10वीं में 55.39 और 12वीं में 58.03 प्रतिशत रहा रिजल्ट:प्रदेश की मेरिट से शहडोल बाहर, प्राइवेट स्कूलों का प्रदर्शन बेहतर

कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम बुधवार को घोषित हुआ है। इस बार शहडोल जिला प्रदेश की मेरिट लिस्ट से बाहर हो गया है। जिले की मेरिट में प्राइवेट स्कूलों के बच्चों ने सबसे ज्यादा बाजी मारी है। दसवीं की जिले की मेरिट सूची में इनके नाम बाेर्ड परीक्षा की 10वीं कक्षा की जिले की मैरिट सूची में आयुष केवट पिता सूरज बली केवट सरस्वती स्कूल बुढार, रिषभ पांडेय पिता राजेश कुमार पांडेय भारतीयम स्कूल ब्यौहारी और शिवांशी पांडेय पुत्री नरेंद्र पांडेय सतगुरू पब्लिक स्कूल शहडोल का नाम है। 12वीं की सूची में जिले में इनका गौरव विद्यार्थी का नाम स्कूल जागृति सिंह तोमर राजपूत हा.से.स्कूल अमरहा रिषिराज शर्मा ज्ञानोदय हा.से.स्कूल पुलिस लाइन शहडाेल स्तुति द्विवेदी टाइम पब्लिक स्कूल शहडोल। हर्ष मिश्रा टाइम पब्लिक स्कूल शहडोल अंशिका केशरी टाइम पब्लिक स्कूल शहडोल परी जैन विद्यासागर इंग्लिश स्कूल बुढार आकांक्षा गुप्ता उत्कृष्ट विद्यालय रघुराज क्रमाक दो शहडोल अनुज सोनी शासकीय रघुराज स्कूल क्रमांक एक शहडोल अंजलि गुप्ता भारतीयम स्कूल ब्यौहारी अखंड रजक शासकीय हा.से. स्कूल अमलाई प्रभा सिंह शासकीय टीडब्ल्यूडी हासे स्कूल शहडोल एक नजर समग्र परीक्षा परिणाम पर कक्षा दर्ज शामिल उत्तीर्ण अनुत्तीर्ण प्रतिशत गर्त वर्ष 10वीं 10864 10823 5991 3346 55.39 68.92 12वीं 9336 9291 5392 2278 58.03 52.89 जिला मुख्यालय के अजाक कन्या स्कूल घरौला, उत्कृष्ट रघुराज और रघुराज स्कूल क्रमांक एक के साथ साथ शासकीय स्कूल अमलाई ने जिले की मेरिट में अपना नाम दर्ज कराया है। इस बार कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 55.39 प्रतिशत रहा है, जबकि पिछले साल 68.92 प्रतिशत था। इस तरह से दसवीं का रिजल्ट नीचे आया है, जबकि कक्षा 12वीं में इस साल 58.03 प्रतिशत रिजल्ट रहा, जो पिछले साल की तुलना में छह प्रतिशत से ज्यादा है। पिछले साल 12वीं का रिजल्ट 52.89 प्रतिशत था।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 8:21 pm

Bihar Politics: नीतीश कुमार की 'अपील' पर भड़की RJD, कहा- तेजस्वी के कामों का JDU के पास कोई जवाब नहीं

Bihar Politics राजद प्रवक्ताओं ने कहा कि तेजस्वी के 17 महीने के कार्यकाल में जो उपलब्धियां रहीं हैं उसका जवाब जेडीयू और भाजपा नेताओं के पास नहीं है इसलिए 17 साल पहले की चर्चा इनके द्वारा बार-बार की जाती है। दुष्प्रचार में यदि थोड़ी भी सच्चाई रहती तो तीन-तीन बार राजद को बिहार की जनता का अपार जनसमर्थन नहीं मिलता।

जागरण 24 Apr 2024 8:20 pm

लोकसभा चुनाव 2024: BSP ने जारी की उम्मीदवारों की सातवीं सूची, विधानसभा उपचुनाव के लिए भी प्रत्याशी का किया एलान

BSP New List लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बहुजन समाज पार्टी ने बुधवार को प्रत्याशियों की सातवीं सूची जारी कर दी। लिस्ट के अनुसार सलेमपुर से भीम राजभर भदोही से इरफान अहमद और हमीरपुर से निर्दोष कुमार दीक्षित को उतारा गया है। इसके अलावा विधानसभा उपचुनाव के लिए सर्वेश चंद्र मिश्रा को शाहजहांपुर की ददरौला सीट से फाइनल किया गया है।

जागरण 24 Apr 2024 8:19 pm

रोडवेज बस से महिला के ट्राली बैग से चोरी:7 लाख का जेवर व नकदी गायब, कानपुर में सोनभद्र जा रही थी अंशिका

मिर्जापुर में कानपुर से मिर्जापुर आ रही रोडवेज बस में रखे महिला के ट्राली बैग से करीब 7 लाख के आभूषण चोरी कर लिया गया। जिसकी शिकायत पीड़ित महिला ने कटरा कोतवाली में की है। कानपुर में अंशिका द्विवेदी अपने मायके सोनभद्र के लिए चली थी। बस में कंडक्टर व ड्राइवर ने उसका बैग अपने पास रखवा लिया। उसे सुरक्षा का भरोसा दिया। दूसरे दिन सुबह महिला बस से उतरने के बाद दूसरे बस में सवार होकर सोनभद्र के लिए चली। पानी का बोतल लेने के लिए बैग खोला तो उसका एक हिस्सा कटा हुआ है। घर जाने पर उसे अपने जेवर गायब होने की जानकारी हुई। पुलिस तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई में जुटी है। बैग के ऊपर बार-बार पैर रख रहा था युवक पीड़िता ने बताया कि वह कानपुर से मिर्जापुर आने वाले बस पर 20 अप्रैल शनिवार को रात 11:30 बजे सवार हुई थी। रोडवेज बस मिर्जापुर डिपो की थी। जिसका नम्बर (UP 78 HT 6049) है। मेरे पास एक ट्राली बैग था। जिसको मैंने अपने पास रखा था। ड्राइवर व कंडक्टर बैग को जबरदस्ती दबाव बनाकर बैग को अपने पास आगे रखवा लिया। बोले कि परेशान न हो बैग की जिम्मेदारी मेरी है। जहां बैग रखा गया था। वहां बैठा एक आदमी मेरे बैग के ऊपर बार-बार पैर रख रहा था। वह बस के साउण्ड में अपने फोन को कनेक्ट करके तेज आवाज में गाना बजा रहा था। 7 लाख के सामान चोरी वह बार-बार लाइट बंद कर रहा था। बस दूसरे दिन रविवार को सुबह लगभग 7 डिपो में पहुंची। तब मैं सोनभद्र के लिए दूसरी बस में बैठी। इसी दौरान मैने पानी निकालने के लिए ऊपर का चैन खोला, तो बैग फटा दिखाई दिया। मैंने उस समय ज्यादा ध्यान नहीं दिया और घर जाकर बैग खोली, तो उसमें से पुरा ज्वेलरी और पैसा तथा कुछ कपड़े के साथ ही मेकअप का सामान गायब था। जिसमें जेवरात के साथ ही 32 हजार रुपए नकद था। कुल मिलाकर लगभग 7 लाख के सामान, ज्वेलरी व रुपया चोरी हुआ हैं। बताया गया कि जब पीड़िता ने कटरा कोतवाली में शिकायत दर्ज कराना चाहा तो उसे कानपुर जाने के लिए कहा गया। कानपुर में पीड़िता के पति ने बात की उसे कटरा कोतवाली मिर्जापुर में मामला दर्ज कराने को बोला गया। दो जिलों की दौड़ के बाद आज कटरा कोतवाली में तहरीर दी गई है।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 8:19 pm

17 मई से स्कूलों में गर्मी की छुटि्टयां:7 मई को घोषित होगा कक्षा 6, 7, 9 और ग्यारह का रिजल्ट

जिले के प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में 17 मई से गर्मी की छुटि्टयां हो जाएंगी। इन स्कूलों में 29 अप्रैल तक परीक्षा चलेगी। इसके बाद करीब एक सप्ताह टीचर्स को रिजल्ट तैयार करने, आंसर शीट जांचने और रिजल्ट अप्रूव करवाने के लिए मिलेगा। सात मई को रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। जिले में कक्षा एक से चार की परीक्षा मूल्यांकन आधारित होगी। कक्षा पांचवीं की बोर्ड परीक्षा होगी। कक्षा छह और सात की परीक्षा स्कूल स्तर पर और कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा होगी। वहीं कक्षा नौ और ग्यारहवीं की परीक्षा समान परीक्षा योजना के तहत करवाई जाएंगी। कक्षा दस और बारह की बोर्ड परीक्षा होगी। प्राइवेट स्कूलों को तैयार करना होगा ऑफलाइन रिजल्ट प्राइवेट स्कूलों को रिजल्ट ऑफ लाइन तैयार करना होगा। वहीं सरकारी स्कूल शाला दर्पण पोर्टल पर रिजल्ट मॉड्यूल में परीक्षा परिणाम तैयार करेंगे। प्राइवेट स्कूलों के रिजल्ट को संबंधित मॉडल स्कूल अप्रूव करेंगे। प्राइवेट स्कूल बिना रिजल्ट अप्रूव करवाए इसकी घोषणा तथा टीसी जारी नहीं कर सकेंगे। एक मई से नए सत्र के लिए प्रवेश शुरू हो जाएंगे। परीक्षा परिणाम 7 मई को घोषित किया जाएगा। स्टूडेंट्स काउंसलिंग सेंटर के डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर भूपेश शर्मा ने बताया कि स्थानीय एग्जाम का रिजल्ट सात मई को घोषित होने के बाद पूरक परीक्षाओं का आयोजन 8 से 15 मई के बीच विद्यालय स्तर पर किया जाएगा। सप्लीमेंट्री एग्जाम के रिजल्ट की घोषणा 16 मई को होगी।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 8:18 pm

कांग्रेस प्रत्याशी ने रैली के रुप में नामांकन किया जमा:हम अनादिकाल से राम-राम बोल रहे, भाजपा हमें अब सीखा रही

धार-महू संसदीय सीट पर नाम निर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया जारी है। बुधवार दोपहर के समय कांग्रेस द्वारा नामांकन रैली का आयोजन किया गया था। रैली के माध्यम से कांग्रेस ने एक बडा शक्ति प्रदर्शन चुनाव के दौरान किया है। रैली के साथ एक आमसभा का आयोजन भी किया गया, जिसमें मुख्य रुप से सांसद विवेक तन्खा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतु पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित कांग्रेस विधायक उपस्थित रहे। कांग्रेस प्रत्याशी मुवेल की नामांकन रैली बस स्टैंड से शुरू हुई। रैली में खुली जीप में प्रत्याशी के साथ सभी वरिष्ठ नेता मौजूद थे। सम्मेलन का संचालन सुहेल निसार ने किया। मंगलसूत्र देश पर न्योछावर किया कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन शहर के निजी गार्डन में किया गया था। यहां पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलसूत्र की बात कर रहे है। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी,सोनिया गांधी ने देश के लिए अपना मंगलसूत्र न्योछावर कर दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी सावित्री ठाकुर जब जिला पंचायत अध्यक्ष थी तब वे कितनी बार गांव में आई तो ग्रामीणों ने कहा एक बार भी नहीं। पांच साल में एक सांसद को 50 करोड़ मिलते है इसके बाद भी गांव का विकास नहीं हुआ। भाजपा के सांसद दो लाख का पानी का टैंकर आठ लाख में खरीदकर कमीशन खा रहे है पिछले चुनाव में भाजपा का नारे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार बोला था। महंगाई आज आसमान छू रही है। विकसित भारत की बात करते है भारत तो विकसित नहीं हुआ लेकिन भाजपा के नेताओं का जरूर विकास हुआ है। अब हमें ये सिखाएंगे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भाषण की शुरुआत सभी से राम-राम बोलकर की। हम अनादिकाल से राम-राम बोलते आ रहे है। भाजपा अब हमें राम सीखा रही है। राम बोलना हमारे संस्कार में शुरू से है। अब मोदी बेरोजगारी,महंगाई के मुद्दे पर बात नहीं करते है। कांग्रेस सरकार में फसल के दाम की पूरी गारंटी है। पूर्व में कांग्रेस सरकार बनते ही केबिनेट की बैठक में कर्ज माफी का आदेश निकाला था। बाद में सरकार बदली और शिवराज ने आदेशको ही निरस्त कर किसानों के साथ धोखा कर दिया। चुनाव में ये लोग गुजरात से पैसा लेकर बांटने आएंगे किसानों को सम्मान निधि के नाम पर पांच हजार देते है इस रुपए में किसान का गुजारा कैसे होगा। सिंघार ने कहा कि किसानों को भीख नहीं उपज का सही मूल्य चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलवामा कांड हुआ। कांड के बाद सरकार बोलती है कि हमने आतंकवादी मार दिए। पुलवामा शहीद की पत्नी हक के लिए भाजपा सरकार के नुमाईदों के चक्कर लगाती रही। ये लोग उसकी मदद नहीं कर पाए। बाद में न्यायालय जाने पर उसे न्याय मिला। वर्तमान में चल रहे मंगलसूत्र के मामले में सिंघार ने कहा कि सरकार को कोरोना काल याद करना चाहिए उस काल में कई बहनों को मंगलसूत्र गिरवी रखकर पति और परिवार का इलाज कराना पडा। उन्होंने कहा कि ये सच और झूठ और आत्मसम्मान की लडाई है। डरपोक लोग पार्टी छोड रहे। राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि भाजपा की सदस्यता डरपोक ले रहे है विवेक तन्खा ने कहा उमंग सिंघार,जीतू पटवारी और अरूण यादव की टीम ने मप्र में कांग्रेस को मजबूत किया है। उन्होंने सिंघार को कांग्रेस का जांबाज सिपाही बताया। उन्होंने कहा कि पहले चरण के चुनाव के बाद भाजपा में घबराहट है। भाजपा सरकार दबाव बनाने के लिए इडी,सीबीआई का सहारा ले रही है। ये लोग संविधान बदलना चाहते है। प्रत्याशी राधेश्याम मुवेल ने भी संबोधित किया। मुवेल ने कहा कि भाजपा सरकार से महिलाएं, युवा, किसान सभी त्रस्त हो चुके है। उन्होंने कहा कि युवाओं को पढने के लिए आज भी बाहरी शहरों में पलायन करना पडता है। उन्होंने कहा कि दो करोड नौकरी देने का वादा भी झूठा निकला। उन्होंने कहा कि सांसद निधि से गांव में काम कराने के लिए सरपंचों को कमीशन देना पडताहै। उन्होंने वादा कि गांव में विकास के लिए पैसा देने वे खुद सरपंचों के पास जाएंगे। कमीशनबाजी पूरी तरह से बंद होगी। भाजपा देश, धर्म को तोडने की बात करती है: अरुण यादव अरुण यादव ने कहा भाजपा देश को तोड़ती हैं तो कांग्रेस सभी को एकसूत्र में पिरोकर रखती है। सिंधिया घराना अंग्रेजों का काम कर रहा। अरूण यादव ने कहा कि देश को आजाद कराने के लिए हमारे पुरखे अंग्रजों से लड रहे थे। उस दौरान सिंधिया घराना अंग्रेजों के जूते-चप्पल उठाकर अलमारी में रख रहे थे। ये मैं नहीं ग्वालियर का इतिहास बोल रहा है। उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस छोडकर गए है वे निजी स्वार्थ से गए है। उन्होंने कहा पीएम नरेंद्र मोदी जोर-शोर से मंगलसूत्र की बात कर रहे है। उन्होंने कहा कि जसोदा बेन का मंगलसूत्र ही उन्होंने नष्ट कर दिया। उन्हें मंगलसूत्र की अहमियत ही नहीं पता। यादव ने कहा कि जो पत्नी की रक्षा नहीं कर सकते है। वे देश की रक्षा क्या करेंगे। भाजपा के सांसद निधि से पैसा जारी करने में कमीशन ले रहे है। पानी के टैंकर पर 30 प्रतिशत,खरंजे पर 20 प्रतिशत ले रहे है।मोदी झूठ बोलकर गुमराह कर रहे हैजिला प्रवक्ता अजय सिंह ठाकुर ने बताया कि कांग्रेस के पांचों विधायक मौजूद रहे। कुक्षी विधायक सुरेंद्रसिंह हनी बघेल ने कहा कि चुनाव के पूर्व नरेंद्र मोदी कहते थे काला धन लाएंगे। उल्टा इलेक्ट्रो बांड ने पोल खोलकर रख दी। कई कंपनियों से भाजपा नेकरोडों रुपए लिए है। नोटबंदी के बारे में उन्होंने कहा कि कई लोगों की मौत लाइन में खडे-खडे हो गई है। मनावर विधायक हीरालाल अलावा ने कहा कि मोदी सरकार झूठ बोलकर लोगों को गुमराह कर रही है। धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है। देश की संपत्ति को बेच रही है। जबकि संपत्ति पर अधिकार आदिवासी का होता है। सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कहा कि अब सरकार महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुददों पर चुप है। किसानों की आय दोगुनी करने वाली सरकार उचित मूल्य नहीं दिला पा रही है। बदनावर विधायक भंवरसिंह शेखावत ने कहा कि हर मुददे पर भाजपा सरकार फैल है। उन्होंने कहा ये चुनाव देश के संविधान और आजादी बचाने का है। मंच पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्रसिंह, विधायक हनी बघेल, प्रताप ग्रेवाल, अध्यक्ष कमल किशोर पाटीदार, मनोज गौतम सहित अन्य नेता उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 8:15 pm

जनता की कमाई और संपत्ति पर कांग्रेस की नजर:तुष्टीकरण के आधार पर बढ़ना चाहती है आगे, PM मोदी ने विकास का एजेंडा किया सेट

बेमेतरा जिले में छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि 60 के दशक से कांग्रेस ने तुष्टीकरण की राजनीति को चुनाव जीतने का हथियार बनाया। भाजपा सालों से इसके खिलाफ लड़ रही थी। उन्होंने कहा कि 2014 से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकास का एजेंडा देश में सेट किया जिसके बाद कांग्रेस लगातार पराजित हो रही है। संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस फिर से एक बार तुष्टीकरण के आधार पर आगे बढ़ना चाहती है। कांग्रेस और इंडी गठबंधन की नजर अब आपकी कमाई पर है। आपकी संपत्ति पर है। आपकी संपत्ति पर कांग्रेस अपना पंजा मारना चाहती है। किसके पास कितनी प्रॉपर्टी है, किसके पास कितना धन है, किसके पास कितने मकान हैं, कांग्रेस सरकार उसकी जांच कराएगी। यह जो संपत्ति है उनको सरकार अपने कब्जे में लेकर सभी को बांट देगी। अब आप लोग सोचिए, हमारी माता-बहनों के पास सोना होता है। वह पवित्र माना जाता है। कानून भी उसकी सुरक्षा करता है। अब इनकी नजर इस पर भी है। माता-बहनों का सोना चुराने के लिए यह सर्वे कराना चाहते हैं। इन परिवारवादी लोगों ने देश को लूटकर अपना इतना साम्राज्य बना लिया है। देश और जनता को लूटना अपना अधिकार समझती है उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को कुछ नहीं दिया है। जनता के धन को लूटना, देश को लूटना ही अपना जन्म सिद्ध अधिकार समझती है। नौकरी-पेशा वाले लोगों ने अपने बच्चों के भविष्य के लिए जो एफडी करवाई है, कांग्रेस वाले उसकी भी जांच कराने की बात कर रहे हैं। कांग्रेस इसका सर्वे कराएगी। यह आपकी संपत्ति को छीनकर बांटने की बात कर रही है। कांग्रेस आपके गांव में पैतृक घर तक जाएगी, यह लोग उसे दो घर बताकर छीन लेंगे। कांग्रेस के लोग कहेंगे कि आपके पास गांव में तो एक घर पहले से ही है। इनकी यह सोच माओवादियों और कम्युनिस्टों जैसी है। कांग्रेस और इंडी गठबंधन इसे भारत में लागू करना चाहती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सही कहा है कि कांग्रेस की नीति और उनके घोषणापत्र का हिडेन एजेंडा है। राहुल गांधी की धन पुनर्वितरण योजना कैसे काम कर सकती है क्या होगा अगर राहुल गांधी जाति जनगणना के बाद जमीनों को और आवास योजना के मकानों को एक धर्म के लोगों से दूसरे धर्म के लोगों में, या एक जाति से दूसरे में स्थानांतरित करना शुरू कर दें? विभाजन याद है, जब धार्मिक आधार पर विभाजन के कारण लोगों को सब कुछ छोड़कर भागना पड़ा था? राहुल गांधी जाति के आधार पर ऐसा चाहते हैं। राहुल गांधी ने निजी और सार्वजनिक कंपनियों और शैक्षणिक संस्थानों में अल्पसंख्यकों के समावेशन को 'मापने, निगरानी करने और बढ़ावा देने' के लिए एक diversity commission बनाने की बात कही है। साथ ही यह भी कहा कि जो कंपनियां मानदंडों को फॉलो नहीं करेगी तो उन्हें दण्डित किया जाएगा। इसलिए, इस संभावना को ख़ारिज न करें कि राज्य आपको बताएगा कि अपने व्यवसाय के लिए कैसे और किसको नौकरी पर रखना है अन्यथा अधिक कर का भुगतान करें। राहुल गांधी एक निश्चित सीमा से ऊपर नकदी प्रवाह वाले व्यक्तियों या खातों की संपत्ति को जब्त करने वाले कानून की वकालत करते हैं। इसके बाद सरकार पुनर्वितरण योजना शुरू करती है। कल्पना कीजिए यदि राज्य आपका दूसरा घर या कोई अवकाश या सेवानिवृत्ति गृह जब्त कर ले। मुसलमानों का देश के संसाधनों पर पहला हक वाला मनमोहन सिंह का बयान अचानक नहीं आया था। ठीक इसी दौरान कोशिश हो रही थी कि ● शिड्यूल्ड कास्ट की लिस्ट में मुसलमानों को भी घुसाया जाए ● मुसलमानों को सरकारी नौकरियों में अलग से 15% आरक्षण दिया जाए ● OBC आरक्षण को धर्म के आधार पर बांट कर मुसलमानों को 6% अलग दिया जाए● धर्म परिवर्तन करने पर भी एससी का दर्जा सुरक्षित रहे बहुत पहले से चल रही थी मुसलमानों को पहले हक देने की प्रक्रिया मुसलमानों को संसाधनों पर पहला हक देना सिर्फ बयान (दिसंबर, 2006, दिल्ली) नहीं था। इसकी प्रक्रिया बहुत पहले से चल रही थी। रिटायर्ड चीफ जस्टिस और कांग्रेसी नेता सांसद रंगनाथ मिश्रा इसी दौरान अपनी रिपोर्ट में लिख रहे थे कि मुसलमानों में भी जाति है, इसलिए उनमें भी एससी माना जाए और एससी लिस्ट में उनको भी आरक्षण दिया जाए। ये भी सिफारिश की गई कि कोई एससी अगर धर्म बदल कर मुसलमान या ईसाई बनता है तो भी उसका एससी दर्जा बना रहे। रंगनाथ कमीशन ने मुसलमानों को नौकरियों में 15% आरक्षण देने की सिफारिश की थी। ओबीसी के 27% से 6% काटकर मुसलमानों को देने की सिफारिश भी कांग्रेस द्वारा गठित इस आयोग में है। भारत के सामाजिक ताने-बाने को नष्ट करने पर तुली है कांग्रेस मनमोहन सिंह के बयान से ठीक 1 महीने पहले सच्चर कमेटी की रिपोर्ट आई थी, जिसने ये गलतबयानी की थी कि मुसलमानों की हालत दलितों से भी खराब है। यह विचार भारत के संसाधनों पर मुसलमानों का पहला अधिकार है और गरीबों और हाशिए पर रहने वाले, एससी-एसटी और महिलाओं की छोटी बचत सहित भारतीयों की संपत्ति को अल्पसंख्यकों के बीच पुनर्वितरित किया जाना चाहिए, कांग्रेस में गहराई से व्याप्त है। कर्नाटक में कांग्रेस के सीएम सिद्धारमैया ने कुछ महीने पहले एक भाषण में दोहराया था कि मुसलमानों का देश की संपत्ति पर अधिकार है और वह सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें यह मिले। यह खतरनाक और विभाजनकारी है। कांग्रेस भारत के सामाजिक ताने-बाने को नष्ट करने पर तुली हुई है।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 8:13 pm

संविधान बचाने के लिए चुनाव लड़ रही कांग्रेस:पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता बोले- भाजपा  हिंदू धर्म की राजनीति करती, हम सर्वधर्म को मानते

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संदीप चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 संविधान को बचाने के लिए लड़ रही है। उदयपुर में मीडिया से बातचीत में चौधरी ने कहा कि भाजपा 400 पार का नारा इसलिए बुलंद कर रही है ताकि साजिश रचकर एससी और एसटी के अधिकारों से वंचित कर नया संविधान बनाया जाए। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार सत्ता में आते ही एससी-एसटी के अधिकारों को सुरक्षित रखा जाएगा। चौधरी ने कहा कि भाजपा सिर्फ हिंदू धर्म की राजनीति करती है लेकिन कांग्रेस सर्व धर्म को मानते हुए काम करने में विश्वास रखने वाली पार्टी है। मोदी सरकार देश मुद्दों पर चर्चा ही नहीं करते जबकि आज के समय में किसान एमएसपी के लिए, युवा वर्ग बेरोजगारी से और गृहणी और मध्यम वर्ग के परिवार मंहगाई से त्रस्त हैं। भाजपा सरकार इन सबके साथ कोई न्याय नहीं कर रही है। चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने समय में किसानों के कर्ज माफ कर अन्नदाता किसानों को राहत पहुंचाई और आगे भी जनहित मे फैसले से पीछे नहीं रहेंगे जबकि भाजपा की मोदी सरकार ने सिर्फ अपने कुछ उद्योगपति मित्रों को लाभान्वित किया है। इससे पूर्व प्रदेश प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फतह सिंह राठौड, देहात कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. संजीव राजपुरोहित, कांग्रेस वॉर रूम के कार्यकताओं ने चौधरी का स्वागत किया गया।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 8:13 pm

हिसार में स्कूटी सवार की मौत:अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, बैलेंस बिगड़ने से हुआ हादसा

हरियाणा के हिसार में बीएसएफ कैंप के पास एक स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई। जिससे स्कूटी सवारी 33 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान चंद्रशेखर निवासी धांसू गांव के रुप में हुई है। फिलहाल मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। शव को हिसार के नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। जानकारी के अनुसार धांसू गांव का रहने वाला चंद्रशेखर फिलहाल अग्रोहा में रहता था। वह किसी काम से हिसार में आया था और स्कूटी पर वापस अग्रोहा जा रहा था। इसी दौरान जब वह बीएसएफ कैंप के पास पहुंचा तो स्कूटी का बैलेंस बिगड़ने से डिवाइडर से टकरा गई और सिर में चोट लगने की वजह से हमें रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। वीरवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 8:10 pm

कृषि उपज मंडी में लहसुन की हुई बंपर आवक:मंडी गेट के बाहर वाहनों की लगी लंबी-लंबी कतारें

हनुमान जयंती के एक दिन के अवकाश के बाद बुधवार को नीमच कृषि उपज मंडी खुली। इस दौरान मंडी में उपज की बंपर आवक हुई। खास तौर से लहसुन मंडी में लहसुन की करीब 12000 हजार से अधिक बोरी की आवक हुई। जिसके चलते नीमच कृषि उपज मंडी के लहसुन मंडी के मुख्य गेट के बाहर दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारे देखने को मिली। यह कतारे शाम तक दिखाई दी। आवक का अंदाज इसकी बात से लगाया जा सकता है कि वाहनों की कतार का एक छोर सीआरपीएफ गेट पर तो दूसरा छोर रेलवे स्टेशन गेट के करीब तक देखा गया। वही मंडी में लहसुन के अच्छे दाम मिलने से किसान भी संतुष्ट नजर आए। आज लहसुन का अधिकतम दम ₹29000 प्रति क्विंटल देखा गया। जबकि लहसुन की आवक करीब 12000 बोरी रही। वही राजस्थान के बड़ी सादड़ी के समीप धाकड़ों का खेड़ा गांव के किसान रामनिवास धाकड़ ने बताया कि उनकी लहसुन 28000 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से आज मंडी में बिकी जो दम मिले वह काफी अच्छे मिले हैं और उनकी उम्मीद से बेहतर दाम मिले हैं।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 8:08 pm

MP बोर्ड परीक्षा परिणाम, छात्राओं ने फिर बाजी मारी:10वीं में प्रदेश में 21वां और 12वीं बोर्ड में 11वां स्थान रहा

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने बुधवार की शाम को दसवीं और बारहवीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। मंदसौर जिले 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम में एक बार फिर से छात्राओं ने बाजी मारी है। हाई स्कूल परीक्षा में जिला प्रदेश में 21 वे स्थान पर रहा वहीं हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम में जिला 11वें स्थान पर रहा। जिले में 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 58.92 रहा। वहीं 12वी का परीक्षा परिणाम 70.70 रहा। हाई स्कूल परीक्षा में जिले के 14 हजार 839 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इनमें 4 हजार 121 छात्रों और 4 हजार 579 छात्राओं ने बाजी मारी। 53.75 प्रतिशत छात्र और 64.51 प्रतिशत छत्राए सफल रहीं। वहीं 12वीं कक्षा में 9 हजार 540 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इनमें 3 हजार 238 छात्र और 3 हजार 485 छात्राएं सफल रही। 66.89 फीसदी छात्र और 74.60 फीसदी छात्राओं ने बाजी मारी है। प्रदेश में पाया 8वां स्थान विज्ञान संकाय की छात्र विशिका पिता रवि प्रकाश भट्ट ने 480 अंको के साथ प्रदेश की प्रावीण्य सूचि में आठवां स्थान प्राप्त किया है। वह मंदसौर के देहली पब्लिक स्कूल की छात्रा रही है। वंशिका ने बताया कि उसे स्कूल के सहयोग से प्रथम आई है। वंशिका भट्ट अब राजस्थान के कोटा में रहकर आगे की पढ़ाई कर रही है। 10 वी के टॉपर 12 वी के टॉपर

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 8:07 pm

पवन सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन मामले में 6 केस दर्ज, कई थानों में कार्रवाई

Pawan Singh News: काराकाट सीट से लोकसभा उम्मीदवार पवन सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन के कई मामले दर्ज हुए हैं. रोहतास जिला के अलग-अलग थानों में पवन सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन के लगभग 6 मामले दर्ज किए गए हैं. रोहतास पुलिस ने भी इसकी पुष्टि कर दी है.

न्यूज़18 24 Apr 2024 8:06 pm

4 घंटे बंद रहेगी विधुत सप्लाई:मेंटेनेंस कार्य के चलते 10 बजे से 2 बजे तक नहीं रहेगी बिजली

33/11 केव्ही सबस्टेशन, गल्ला मंडी से होलीपुरा इंडस्ट्रियल से चिरूला पंप, बड़ौनकलां से बड़ौनकला पंप, बड़ौनी से कुरथरा, सोनागिर पंप पर प्री मानसून मेंटेनेस कार्य होने के कारण गुरुवार को विभिन्न क्षेत्रों की विधुत सप्लाई सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी। जिन क्षेत्रों की विधुत सप्लाई बंद रहेगी उनमें 11 केव्ही होलीपुरा फीडर, 11 केव्ही चिरूला पंप फीडर, 11 केव्ही बड़ौनकला पंप फीडर, 11 केव्ही कुरथरा सोनागिर पंप फीडर से संबंधित क्षेत्र शामिल है। विधुत सप्लाई का समय आवश्यकतानुसार घटाया बढ़ाया जा सकता है।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 8:04 pm

सड़क हादसे में युवक की मौत:तीन दिन पहले ही हुई थी शादी, आज चाचा के लड़के की शादी में जा रहे थे

भूंगड़ा थाना क्षेत्र के गागरी गांव में बुधवार को हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दो महिला घायल हो गई। जिस दौरान बाइक चालक खेरवाडी निवासी जितेन्द्र पुत्र प्रभुलाल बाइक पर बहन पूजा और अन्य महिला कंकू को ले जा रहा था तब अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना के संबंध में मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि काफी देर घायल सड़क पर रहे। फिर सूचना पुलिस और एम्बुलेंस को दी। घायलों को अस्पताल के जाया गया। मौके पर परिजन भी पहुंचे, अस्पताल के जाने पर जितेन्द्र को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं दोनों घायल महिलाओं को इलाज के लिए एमजी अस्पताल के जाया गया। वहीं शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया हैं। कल सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा। ⁠3 दिन पहले ही हुई थी शादी मृतक के शव के पास बिलख रहे परिजनों ने बताया कि जितेन्द्र की शादी 3 दिन पहले ही हुई थी। बुधवार को वो अपने चाचा के लड़के की शादी में बाइक पर सवार होकर जा रहा था। तभी अचानक यह हादसा हो गया। कंटेंट- किशोर बुनकर घाटोल।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 8:04 pm

नूंह जिला परिषद के चेयरमैन हुए बहाल:चंडीगढ़ एसीएस ने सुनाया फैसला, हरियाणा पंचायत राज के डायरेक्टर के आदेश पर रोक

नूंह जिला परिषद के चेयरमैन जान मोहम्मद को एसीएस अमित अग्रवाल ने हरियाणा पंचायत राज के डायरेक्टर के आदेश पर रोक लगाते हुए बहाल करने का फैसला सुनाया है। इस फैसले से जहां मेवात के लोगों में खुशी है वहीं भाजपा नेताओं में भी जिला प्रमुख की बहाली को लेकर खुशी देखने को मिल रही है। बता दें कि 9 अप्रैल को हरियाणा पंचायत राज के डायरेक्टर ने जिला पार्षद यहूदा खान की याचिका पर सुनवाई करते हुए जिला परिषद के वार्ड 19 से जिला पार्षद पद से अयोग्य करार के आदेश दिए थे। जिसको लेकर एसीएस अमित अग्रवाल के समक्ष जिला प्रमुख जान मोहम्मद ने पंचायत भूमि पर अपना कोई कब्जा न होने की अपील की थी। जिला प्रमुख द्वारा अपील दायर करने के बाद दोनों पक्षों की बात सुनने के लिए एसीएस अमित अग्रवाल ने निर्देश जारी किए थे। 22 अप्रैल को दोनों पक्ष अपने वकीलों के साथ चंडीगढ़ में एसीएस अमित अग्रवाल के समक्ष पेश हुए थे। दोनों पक्षों की लगभग एक घंटे दलील सुनने के बाद फैसले को सुरक्षित रखते हुए 24 अप्रैल को फैसला सुनाने के आदेश जारी किए थे। बुधवार की सुबह 10:30 बजे दोनों पक्ष एसीएस के कार्यालय में पहुंचे तो एसीएस अमित अग्रवाल ने फैसला सुनाते हुए 9 अप्रैल को पंचायत राज डायरेक्टर के फैसले पर रोक लगाते हुए जिला पार्षद जान मोहम्मद को बहाल करने के आदेश पारित कर दिए। क्या कहते हैं जान मोहम्मद नूंह जिला परिषद के चेयरमैन जान मोहम्मद ने कहा कि विपक्ष के लोगों ने उन पर पंचायत जमीन के कब्जे को लेकर बेबुनियाद और झूठे आरोप लगाकर उनके खिलाफ शिकायत की थी, लेकिन उन्हें कानून और प्रशासन पर पूरा भरोसा था। जिला प्रमुख जान मोहम्मद ने बताया कि जो उनके अपने मकान हैं उनकी फोटो लगाकर उच्चाधिकारियों को विरोधियों ने बरगलाने का काम किया था। उन्होंने अपने निलंबन के खिलाफ एसीएस अमित अग्रवाल के समक्ष अपील दायर की थी, जिसमें साक्ष्यों के आधार पर बहाल कर दिया गया है। उन्होंने कानून और प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि सच्चाई की हमेशा जीत होती है। बहाली की सूचना मिलते ही पिनगंवा में लोगों ने मनाया जश्न जैसे ही जिला प्रमुख जान मोहम्मद की बहाली की खबर मेवात पहुंची तो पिनगंवा के पूर्व सरपंच संजय सिंगला, असरूदीन चेयरमैन, फारुख चेयरमैन, रहीस सरपंच, आरिफ सरपंच, जफरू सरपंच, तस्लीम एडवोकेट, जिला पार्षद फजरुद्दीन झारपुरी के नेतृत्व में मिठाई बांटकर पटाखे फोड़े गए और जुलूस निकालकर एक दूसरे को बधाई दी। भाजपा अध्यक्ष नरेन्द्र पटेल ने किया विरोधियों पर जुबानी हमला इस दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र पटेल ने कहा कि जिला परिषद के चुनाव में भाजपा के सिंबल पर प्रदेश के दूसरे जिलों से ज्यादा जिला पार्षद नूंह जिले में जीतकर आए थे और नूंह जिले में पार्षदों ने भाजपा का जिला प्रमुख बनाया था। लेकिन विरोधियों को ये बातें रास नहीं आई। जिससे उनके खिलाफ झूठे तथ्य पेश कर उन्हें पार्षद पद से निलंबित करा दिया गया। लेकिन कानून और प्रशासन पर उन्हें पूरा भरोसा था जिससे उन्हें बहाल कर दिया गया है और अब फिर मेवात का विकास तीव्र गति से दौड़ेगा।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 8:03 pm

मेरठ में भाजपा ने रोड शो में झोंकी ताकत:सांसद राजेंद्र अग्रवाल के साथ निकले अरुण गोविल, कार्यकर्ताओं ने बुलडोजर पर चढ़कर बरसाए फूल

मेरठ लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले बुधवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था। 26 तारीख को मतदान होना है, उससे पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने रोड शो कर शहर की जनता को अपनी ताकत का एहसास करा दिया। भाजपा के रोड शो में भारी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे। वहीं 5:00 बजे चुनाव प्रचार का समय समाप्त हो गया, जिसके बाद सभी पार्टी के कार्यकर्ता अपनी-अपनी पार्टी की जीत के दावे कर रहे हैं। बुधवार को भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी अरुण गोविल ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ पड़े काफिले के साथ रोड शो निकाला। इस दौरान शहर की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई। भाजपा के रोड शो के काफिले में बुलडोजर पर चढ़कर लोगों ने प्रत्याशी अरुण गोविल का जोरदार स्वागत करते हुए जय श्रीराम के नारे लगाए। भाजपा का रोड शो बच्चा पार्क से होता हुआ आबूलेन और फवारा चौक सहित सदर बाजार, बालेश्वर मंदिर तक पहुंचा, जहां अरुण गोविल और भाजपा के पदाधिकारी का फूल मालाओं और जय श्रीराम के नारे लगाकर जोरदार स्वागत किया गया। शाम 5:00 बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो चुका है, जिसके बाद सभी पार्टी के कार्यकर्ता अपनी अपनी पार्टी की जीत के दावे कर रहे हैं। भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का कहना है कि भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी अरुण गोविल को जनता भारी वोटों से विजयी बनाने का काम करेगी।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 8:03 pm

बलरामपुर में सीएमओ से रंगदारी मांगने का आरोपी गिरफ्तार:CMO बोले-  एक लाख नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी और गाली-गलौज की

बलरामपुर पुलिस ने एक लाख की रंगदारी मांगने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी से एक लाख की रंगदारी मांगने और जान से धमकी देने का आरोप है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मुकेश कुमार रस्तोगी ने देहात कोतवाली में लिखित प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने बताया कि उनसे एक व्यक्ति सत्य प्रकाश तिवारी ने फोन कर 1 लाख की मांग की थी। आवास पर पहुंचकर अभद्रता की और एक लाख की मांग की। साथ ही कहा कि यदि हमें पैसा नहीं दोगे तो तुम्हें जान से मार देंगे, बलरामपुर में रहने नहीं देंगे। सीएमओ ने बताया कि इससे पहले भी फोन पर अपर सीएमओ से भी रंगदारी की बात कर चुका है। मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा गया अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि सीएमओ ने सत्य प्रकाश तिवारी के विरुद्ध रंगदारी मांगने और गाली गलौज करने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 8:02 pm

प्रतीक्षालय में पड़ा रहा शव लोग समझते रहे शराबी:पुलिस ने कब्जे में लिया शव, नहीं हो सकी पहचान

शिवपुरी जिले के कोलारस कस्बे के राई रोड़ कॉलेज के पास बने यात्री प्रतीक्षालय पर आज एक युवक की लाश मिली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोलारस पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है। बता दें कि मृतक की पहचान बुधवार की देर शाम तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने मृतक के शव के फोटो जिले के अन्य थानों पर भेज मृतक की पहचान करने में जुटी हुई है। मृतक के हाथ पर पर्वत सिंह और धनश्याम दो नाम लिखे हुए हैं। लोग समझते रहे शराबी जानकारी के मुताबिक प्रतीक्षालय पर आज सुबह एक युवक को डला देखा गया था। कई घंटों तक युवक उसी प्रतीक्षालय पर डला रहा है। बताया गया है कि क्षेत्रीय लोगों ने पहले युवक को शराब के नशे में समझा था। लेकिन जब घंटों गुजर जाने के बाद युवक अपने स्थान से नहीं हिला तब जाकर इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। तब कहीं जाकर पुलिस ने मोके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया था। मरने बाले की उम्र 40 साल के लगभग बताई गई है।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 7:59 pm

रीवा की दो बेटियों ने प्रदेश में किया टॉप:टॉपर्स ने बताया कैसे करती थी पढ़ाई

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। जहां रीवा की दो बेटियों ने रीवा का नाम प्रदेश भर में रोशन कर दिया है। मैथ्स-साइंस ग्रुप से रीवा की अंशिका मिश्रा 493 अंक हासिल कर 12वीं की परीक्षा में टॉपर रही हैं। जो कि इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं। अंशिका मिश्रा के पिता ज्ञानेंद्र मिश्रा पेशे से किसान हैं। जबकि माता प्रभा मिश्रा हाउस वाइफ हैं। वही दसवीं में स्नेहा पटेल ने 98.6 प्रतिशत अंक हासिल कर सब को चौका दिया है। जिन्होंने प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है। अंशिका और स्नेहा दोनों के स्कूल और परिवार के बीच खुशी का माहौल है। स्नेहा सिंह पटेल जनता कॉलेज के पास की रहने वाली हैं। स्नेहा के पिता धीरमणि पटेल पेशे से एडवोकेट हैं और प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। मां सुशीला पटेल गृहणी हैं। स्नेहा ने संस्कृत विषय में 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं। वे रीवा के संजय नगर में स्थित इंडियन एक्सीलेंस स्कूल में पढ़ रही हैं। अंशिका ने बताया कि मैं रोज 10 घंटे पढ़ाई करती थी। जबकि स्नेहा ने बताया कि मैं कितने घंटे पढ़ाई करूंगी यह फिक्स नहीं होता था। बस मैं जो टॉपिक उठाती थी उसे कंप्लीट करने का लक्ष्य होता था।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 7:59 pm

'क्या Tejashwi Yadav भी मुसलमानों के बीच...', BJP का तीखा सवाल; प्रॉपर्टी को लेकर राजनीति गर्म!

भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि सीमांचल में जो आज हिन्दू अल्पसंख्यक हो गए हैं उनकी सम्पत्ति का सर्वे कराकर क्या तेजस्वी भी मुसलमानों के बीच वितरित करवाने के कांग्रेस के एजेंडे के साथ हैं। भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ने आईएनडीआईए को चुनौती देते हुए कहा कि भाजपा कभी भी सीमांचल में ममता मॉडल को लागू नहीं होने देगी।

जागरण 24 Apr 2024 7:59 pm

'कैमरा-फ्रेम' के लिए भिड़े कांग्रेस प्रवक्ता, VIDEO:रायपुर स्टेशन पर मीडिया को बैज दे रहे थे बयान; पीछे सुशील-विकास में हो रही थी तू-तू, मैं-मैं

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में गुटबाजी और अंतर्कलह थमने का नाम नहीं ले रही है। अब प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की पीठ पीछे रायपुर रेलवे स्टेशन पर ही दो प्रवक्ता आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच तू-तू, मैं-मैं से शुरू हुआ विवाद गाली-गलौज तक पहुंच गया। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। दरअसल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ट्रेनें लेट होने को लेकर बुधवार को रायपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की समस्याएं सुनने के लिए पहुंचे थे। उनके साथ कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, प्रवक्ता धनंजय ठाकुर और विकास तिवारी सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता भी थे। पहले जानिए की वीडियो में क्या है यात्रियों से बात करने के बाद बैज मीडिया को बाइट दे रहे थे। उनके बगल में ही विकास तिवारी और पीछे की ओर संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला और वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय ठाकुर खड़े दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान धनंजय ठाकुर हाथ से विकास तिवारी को हटाने का इशारा करते हैं। फिर विकास तिवारी को धीरे से धक्का देते हुए सुशील आनंद शुक्ला पीछे होने के लिए कहते नज़र आ रहे हैं। शुक्ला के कहने के बाद विकास उन्हें आगे आने को कहते हैं। वीडियो क्लिप ने दिख रहा है कि इसके बाद दोनों नेताओं में बहस शुरू हो जाती है और दोनों पीछे चले जाते हैं और आपस में विवाद करते दिखाई दे रहे हैं। अब जानिए इसके बाद क्या हुआ... बताया जा रहा है कि बैज के मीडिया से बात करने के दौरान कैमरे के फ्रेम में आने को लेकर दोनों नेताओं के बीच विवाद शुरू हुआ। बात इतनी बढ़ी की प्रदेश अध्यक्ष के पीछे जाकर दोनों एक-दूसरे से गाली-गलौज तक करने लगे। हालांकि थोड़ी देर बाद ही वे शांत हो गए और निकल गए। इसे लेकर क्या बोले दोनों नेता... वीडियो सामने आने के बाद इसे लेकर दैनिक भास्कर ने दोनों नेताओं से बात की और इसके बारे में जानकारी चाही। इस पर सुशील आनंद शुक्ला ने ऐसी किसी घटना के होने से ही इनकार कर दिया। फिर कहा कि वे दोनों जरूर मीडिया से संबंधित कोई चर्चा कर रहे होंगे। वहीं प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि, ये सब उनके परिवार का विषय है। उन्होंने वीडियो वायरल होने के पीछे भाजपा और RSS का हाथ बताया। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने जानबूझकर ऐसा वीडियो वायरल किया है। कहीं ऐसी कोई बात नहीं हुई है। दीपक बैज बोले- जो ट्रेन नहीं चला पा रहे, वो देश कैसे चलाएंगे छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज बुधवार को रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां उन्होंने यात्रियों से बात करते हुए कहा कि बुलेट ट्रेन केवल कागजों में या तो होर्डिंग्स में चल रही है। ट्रेनों की हालत मोदी सरकार की नाकामी का प्रमाण है। जो रेल नहीं चला पाए, वे 10 सालों तक सरकार कैसे चला ले गए, ये सबसे बड़ा सवाल है। गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं, शादियों का सीजन है, ऐसे में सरकार ने फिर से 18 ट्रेनों को रद्द करने का आदेश जारी कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 7:58 pm

समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुनीता वर्मा ने किया रोड शो:कहा- विजयी होने पर हाईकोर्ट बेंच और हवाई अड्डे का मुद्दा लोकसभा में रखेंगे

18वीं लोकसभा के लिए 26 अप्रैल को मतदान होना है। मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुनीता वर्मा ने रोड शो किया। उनके रोड शो का स्वागत शहर के अलग-अलग चौराहे पर किया गया। सुनीता वर्मा ने शहर की जनता से वादा किया है कि उनकी जीत होने पर शहर का विकास किया जाएगा। मेरठ के लिए हाई कोर्ट बेंच और हवाई अड्डे का मुद्दा बड़ा है। वे दोनों मुद्दों को लोकसभा में रखेगी। समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी पूर्व मेयर सुनीता वर्मा ने मेरठ शहर में रोड शो किया। उनका रोड शो बेगमपुल से प्रारंभ हुआ। इसके बाद सोती गंज, जली कोठी, खैर नगर, बुढ़ाना गेट, इंद्रा चौक, हापुड़ अड्डा, नई सड़क से होते हुए जैदी सोसाइटी पहुंचा। जहां कार्यकर्ताओं ने सुनीता वर्मा और उनके पति पूर्व विधायक योगेश वर्मा का फूल माला पहनाकर से स्वागत किया। इसके बाद उनका काफिला नौचंदी से शुरू होकर शंभू नाथद्वारा, गोला कुआं, लिसाड़ी गेट, कांच का पुल, फ़तेहउल्लापुर रोड, नूर नगर, लिसाड़ी रोड, भूमिया का पुल, ब्रह्मपुरी और बागपत स्टैंड से होते हुए रोहटा रोड पर समापन हुआ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच और हवाई अड्डा रहेगी प्राथमिकता सुनीता वर्मा का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के राजेंद्र अग्रवाल तीन बार सांसद रह चुके हैं। केंद्र और प्रदेश में उनकी सरकार है। उसके बावजूद भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच और हवाई अड्डे का सपना अधूरा है। मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से विजयी होने पर उनकी प्राथमिकता हाई कोर्ट बेंच और हवाई अड्डे की रहेगी।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 7:58 pm

यूपी के परिषदीय स्कूलों का समय बदला:अब 7:30 से 1 बजे तक संचालित होंगे, शासन ने जारी किया आदेश

उत्तर प्रदेश के सभी परिषदीय स्कूलों के संचालन के समय में बदलाव किया गया हैं। पहली से आठवीं तक के स्कूलों में अब सुबह 7:30 से दोपहर 1 बजे तक स्कूलों का संचालन होगा। इससे पहले सुबह 8 बजे से 2 बजे तक स्कूलों का संचालन किया जा रहा था। बुधवार को विशेष सचिव यतीन्द्र कुमार की तरफ से बेसिक शिक्षा निदेशक को भेजे गए पत्र में स्कूलों के संचालन के समय में बदलाव किए जाने के निर्देश दिए। इस बदलाव के पीछे भीषण गर्मी मुख्य वजह हैं। हालांकि शासन की तरफ से जारी किए गए आदेश में इसका कोई जिक्र नहीं हैं। बहरहाल नया समय सारिणी 25 अप्रैल से लागू होगा। भीषण गर्मी के कारण समय में बदलाव करने की उठ रही थी मांग उत्तर प्रदेश के लगभग सभी 75 जिलों में भीषण गर्मी के कारण सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव की मांग लंबे समय से हो रही थी। कई जनप्रतिनिधियों ने भी इसको लेकर बेसिक शिक्षा मंत्री से गुहार लगाई थी। इस बीच कई जिलों के जिलाधिकारी ने अपने स्तर से उन जिलों के बेसिक शिक्षा विद्यालयों में समय बदलाव किया था। हालांकि बुधवार को शासन की तरफ से जारी आदेश में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित सभी स्कूलों के लिए नए समय सारणी का आदेश जारी कर दिया। माध्यमिक में स्कूलों का संचालन 12:30 तक शासन की तरफ से जारी बेसिक शिक्षा विभाग में समय का बदलाव के आदेश का कई शिक्षकों ने मुखर होकर विरोध किया हैं। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बताया 10 अप्रैल को मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर भीषण गर्मी के के कारण बेसिक स्कूलों के संचालन के समय 7:30 से 12:30 करने की मांग की गई थी। कई दिन बीत जाने के बाद अब जाकर शासन की तरफ से आदेश जारी किया गया। नन्हे-मुन्ने बच्चों के स्कूलों के समय को माध्यमिक स्कूलों से ज्यादा देर तक संचालन किया जाने का आदेश हैं। प्रदेश के माध्यमिक स्कूल जहां 7:30 से 12:30 तक संचालित हो रहे हैं, वही परिषदीय स्कूलों को 7:30 से 1 बजे तक संचालित करने का आदेश हैं। मौसम विशेषज्ञों ने अगले कुछ दिनों तक भीषण गर्मी का अंदेशा जताया हैं। ऐसे में उम्मीद थी की कम से कम बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों को भी माध्यमिक के ही तर्ज पर 12:30 तक ही संचालन का निर्देश दिया जाएगा। पर ऐसा नही हुआ। महज आधे घंटे की ही कटौती की गई।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 7:58 pm

प्रशिक्षु एसआई सेवा से बर्खास्त:अफीम तस्करी के मामले में हो चुका है गिरफ्तार, फोन से ली थी नाकाबंदी की जानकारी

नशीले सामान की तस्करी के मामले में अपराधियों का साथ देने के मामले में बीकानेर के पांचू थाने में तैनात तत्कालीन एसआई (प्रोबेशनर) रमेश कुमार बिश्नोई को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। उसे एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार भी किया गया था। बीकानेर रेंज के आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि रमेश कुमार बिश्नोई निवासी खारियों की ढाणी, जम्भेश्वर नगर भाखरी, तहसील ओसियां, जिला जोधपुर को सेवा से बर्खास्त किया गया है। वे उप निरीक्षक (प्रोबेसनर) के रूप में रिजर्व पुलिस लाइन, बीकानेर में पदस्थापित था। दो को पकड़कर अफीम की थी बरामद 23 मार्च को थानाधिकारी पुलिस थाना पांचू रामकेश मीणा ने नाकाबंदी के दौरान एक गाड़ी में दो व्यक्तियों को पकड़कर उनके पास अफीम बरामद की थी। मामले में एक एफआईआर 73/2024 धारा 8/15,25 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना पांचू में दर्ज की। नाकाबंदी की फोन पर ली थी जानकारी पुलिस थाना पांचू के स्टाफ की ओर से की जा रही नाकाबंदी की जानकारी रमेश ने टेलीफोन से ली थी। इसके बाद वे खुद मौके पर पहुंच गया और थानाधिकारी पांचू की ओर से की जा रही कार्रवाई को बिगाड़ने के लिए थानाधिकारी पर अपने पद का दबाव बनाने की कोशिश की। इस प्रकरण में उप निरीक्षक रमेश कुमार की संलिप्तता पाए जाने पर जांच अधिकारी वृत्ताधिकारी वृत्त नोखा ने 28 मार्च को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। उप निरीक्षक के खिलाफ महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर की ओर से सीसीए नियमों के तहत कठोर कार्रवाई करते हुए इसे तत्काल प्रभाव से बुधवार को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 7:56 pm

शादी से चंद घंटे पहले दूल्हे की मौत का VIDEO:कूलर की वायरिंग पर टैपिंग नहीं होने से लगा करंट; कविता लिखने का था शौक

ज़रा ठहर ज़िंदगी,अभी तो आई है,जिस मोड़ पर थी ज़रूरत तेरी,तूने वहीं से रुखसत पाई है... ये पंक्तियां कोटा के केशवपुरा में रहने वाले सूरज सक्सेना (29) की है, जो अपनी शादी से महज कुछ घंटे पहले ही दुनिया से रुखसत हो गए। सूरज की मंगलवार दोपहर 2 बजे बूंदी रोड स्थित होटल मेनाल रेजीडेंसी में हल्दी की रस्म के दौरान करंट लगने से जान चली गई। हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। होटल के इस सीसीटीवी वीडियो में नजर आ रहा है कि स्विमिंग पूल के पास हल्दी की रस्म चल रही है। थीम के अनुसार दूल्हे और परिवार के लोगों ने पीले रंग के कपड़े पहन रखे हैं। परिवार और रिश्तेदार डांस कर रहे हैं। इस बीच दूल्हा पूल के किनारे एक पोल के पास खड़ा है। अचानक वह अचेत होकर गिर जाता है। सूरज को कूलर की वायरिंग से करंट लगा था। सूरज को कविता लिखने और गाने सुनने का शौक था। उन्होंने इंदौर से फाइनेंस में MBA किया था। उसके बाद हैदराबाद में जॉब की। दो साल पहले ही कंपनी स्विच करके गुरुग्राम आया था। यहां एक कंपनी में सीनियर टैक्स कंसल्टेंट था। दिसंबर 2023 में उसका रिश्ता तय हुआ था। शादी की खुशी मातम में बदलीसूरज की 23 अप्रैल (मंगलवार) को शादी होनी थी। परिवार ने शादी के लिए होटल मेनाल रेजीडेंसी बुक किया था। सूरज की शादी से उनके माता-पिता और बहनें बहुत खुश थीं। होटल में धूमधाम से शादी की रस्में हो रही थीं, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। सूरज के पिता विजयकांत सक्सेना क्लर्क के पद से रिटायर हुए हैं। घर में सिर्फ माता-पिता हैं। सूरज की तीन बड़ी बहनें हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। इस हादसे ने पूरे परिवार की खुशियां छीन ली। शादी में आए नाते-रिश्तेदार भी शोक में हैं। उन्हें भी समझ नहीं आ रहा कि आखिर क्या हो गया। कूलर की वायरिंग में टैपिंग नहीं थीपरिजनों ने बताया कि होटल के स्विमिंग पूल के पास ही स्टेज बना हुआ था, जहां हल्दी की रस्म चल रही थी। सभी मस्ती के मूड में थे। जिस जगह फंक्शन चल रहा था, वहां कूलर लगे हुए थे। इनमें जनरेटर से बिजली की सप्लाई आ रही थी। कूलर की वायरिंग में टैपिंग नहीं थी। वहां इलेक्ट्रिशियन भी नहीं था। सूरज का पैर नीचे पड़े वायर के टच हो गया और करंट लग गया। नजर पड़ते ही फोटोग्राफर दौड़कर डंडा लेकर आया। सूरज को तार से छुड़ाया। यह सारा घटनाक्रम चंद सेकेंड में हो गया। डीएसपी बोले- होटल मालिक के खिलाफ मामला दर्जडीएसपी राजेश सोनी ने बताया- घटना के संबंध में होटल मालिक और प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। होटल से सीसीटीवी फुटेज लिए हैं। वेडिंग फोटोग्राफर से फोटो मांगे हैं। टेंट वाला जिसने कूलर लगाए या इवेंट वाला, जिसकी भी गलती रही, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रथम दृष्ट्या सामने आया कि मौके पर जो कूलर लगाए गए थे, उनके वायर जोड़ते समय ढंग से टेप नहीं लगाई गई। दूल्हे का पैर टच होने से करंट लगा है। मामले की जांच की जा रही है। ये भी पढ़ें... हल्दी की रस्म के दौरान दूल्हे की मौत:कोटा के होटल मेनाल रेजीडेंसी में चल रही थीं शादी की रस्में, स्विमिंग पूल के पास लगा करंट (पढ़ें पूरी खबर)

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 7:56 pm

नाबालिग से रेप के दोषी को 20 साल की जेल:1 लाख 60 हजार रुपए का लगाया जुर्माना, कुएं में गिराने की भी कोशिश

बूंदी के दबलाना थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ 8 महीने पहले रेप के मामले में दोषी को कोर्ट ने 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने दोषी पर 1 लाख 60 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। 17 अगस्त 2023 को पीड़िता ने थाना दबलाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दोषी ने पीड़िता के अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर घर के बाहर बुलाया। पीड़िता डर की वजह से घर से बाहर आई। जिसके बाद नाबालिग और दोषी शैतान सिंह ने पीड़िता को जबरदस्ती बाइक पर बिठाया और तालाब की ओर ले जाकर उसके साथ जोर जबरदस्ती की और उसके कपड़े फाड़ दिए। दोषी ने पीड़िता के साथ रेप किया। उसके बाद दोषी उसको कुएं में गिराने लगा। तभी पीड़िता के पास उसके भाई का फोन आया तो दोषी वहां से भाग गया। थाना दबलाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के बाद पुलिस ने पोक्सो क्रम संख्या 2 कोर्ट में चालान पेश किया। मामले में बुधवार को न्यायाधीश बालकृष्ण मिश्रा ने फैसला सुनाते हुए दोषी शैतान सिह उर्फ बिट्टू सिंह पुत्र रामसिंह उर्फ बबलू सिंह निवासी सोरण थाना दबलाना को 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई और 1 लाख 60 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 7:55 pm

इंदौर में बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन की पहल:सभी चौदह योग केंद्रों के साधकों को परिंदों को दाना-पानी रखने के लिए भेंट करेंगे मिट्टी के सकोरे

बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन एवं चमेलीदेवी योग केन्द्र द्वारा शहर में चलाए जा रहे 14 योग केंद्रों पर इस ग्रीष्म काल में परिंदों के लिए मिट्टी के सकोरे बांटने के अभियान की शुरुआत ईश कृपा गार्डन से की गई। बुधवार को ही अन्नपूर्णा योग केन्द्र की स्थापना को एक वर्ष का कार्यकाल पूरा हुआ है, वहीं बहुत जल्द एक नया केन्द्र देवगुराड़िया स्थित अखंड परम विहार कालोनी पर प्रारंभ होने वाला है। पक्षियों के लिए सकोरे बांटने का अभियान पूरे एक सप्ताह तक चलेगा। शहर में वर्तमान में 14 योग केन्द्र संचालित किए जा रहे हैं। समाजसेवी विनोद अग्रवाल एवं प्रेमचंद गोयल के मार्गदर्शन में यह निर्णय लिया गया है कि योग केन्द्रों के माध्यम से परिंदों के लिए ग्रीष्म काल में दाना-पानी रखने हेतु सकोरों का निःशुल्क वितरण किया जाए। अगले एक सप्ताह में अन्नपूर्णा मंदिर, गीता भवन, बाबाश्री गार्डन चिन्मय मिशन, अखंड धाम, ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, हरि पब्लिक स्कूल सहित अन्य सभी केन्द्रों पर लगभग 1100 सकोरे बांटने का लक्ष्य रखा गया है। बुधवार को अन्नपूर्णा योग केन्द्र की स्थापना का एक वर्ष पूर्ण होने पर 91 साधकों के साथ हर्षोल्लास के साथ पहला स्थापना दिवस मनाया गया और इस केन्द्र की स्थापना में सहयोग करने वाले समाजसेवी विनोद अग्रवाल, प्रेमचंद गोयल, अन्नपूर्णा आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि एवं मंदिर संचालन समिति के स्वामी जयेन्द्रानंद गिरि, संयोजक किशोर गोयल, राजेश बंसल, प्रवीण मिश्रा, शरद कदम, मुख्य प्रशिक्षक और टीचर्स का सम्मान कर उनके प्रति आभार व्यक्त किया गया। सभी साधकों को सकोरे भेंट किए गए।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 7:54 pm

इंदौर के स्टूडेंट्स के लिए सेमिनार का आयोजन:लायंस इंटरनेशनल एवं टेक ऑफ टास्क के आयोजन में प्रतिभावान स्टूडेंट्स को दिए महत्वपूर्ण टिप्स

लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 जी-1 एवं नई दिल्ली के टेक ऑफ टास्क संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में इंदौर के हाईस्कूल के प्रतिभावान स्टूडेंट्स के लिए नागरिक उड्डयन में करियर ओरिएंटेड सेमिनार का आयोजन इंदौर पब्लिक स्कूल में ला. डॉ. कुलभूषण मित्तल कुक्की के मुख्य आतिथ्य में दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती पूजन के बीच किया गया। सेमिनार में इंदौर के अहिल्याबाई होल्कर अंतर्राष्ट्रीय विमानतल की पूर्व निदेशक व देश की प्रथम महिला एयर ट्रैफिक कंट्रोलर अर्यमा सान्याल, प्रथम महिला अंतर्राष्ट्रीय विमान चालक कैप्टन निवेदिता भसीन, अंतर्राष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर प्रियंका चटर्जी ने भी अपने सुदीर्घ अनुभवों के आधार पर बच्चों को अनेक महत्वपूर्ण और उपयोगी जानकारियां प्रदान की। शुरू में सेमिनार के आयोजक ला. दिनेश रणधर ने आईपीएस कॉलेज के फाउंडर चेयरपर्सन अचल चौधरी, प्राचार्य सुधा पांडे आदि का स्वागत किया। टेक ऑफ टास्क संस्थान की ओर से मेडम सान्याल ने सभी प्रतिभागियों को सम्मान पत्र भेंट किए। सेमिनार में अर्यमा सान्याल ने विमानतल प्रबंधन, एयर होस्टेस हॉस्पिटीलिटी में करियर के विशेष अवसरों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी। वहीं प्रथम महिला अंतर्राष्ट्रीय विमान चालक कैप्टन निवेदिता भसीन ने अपने संस्मरण सुनाते हुए कहा कि विमान चालन के क्षेत्र में अब अनेक नई तकनीकियां आ चुकी हैं। पायलट बनने के लिए स्टूडेंट्स के सामने अनेक अवसर उपलब्ध हैं। इसी तरह मैडम प्रियंका चटर्जी ने रोचक कथाओं के माध्यम से बच्चों से संवाद किया और उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों के त्वरित, सटीक और प्रासंगिक उत्तर भी दिए। कार्यक्रम का संचालन अर्जुन सान्याल ने किया और आभार गोपाल नेगी ने माना।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 7:54 pm

देर से पहुंचे पायलट, सभा को संबोधित नहीं कर सके:बोले- पीएम विकास की जगह मंदिर-मस्जिद की बात कर रहे

मलारना डूंगर उपखंड के मलारना स्टेशन कस्बे में कांग्रेस प्रत्याशी हरीश मीणा के समर्थन में आज पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की चुनावी सभा होनी थी लेकिन चुनावी प्रचार के अंतिम दिन शाम 6 बजकर 20 मिनट पर सभा स्थल पहुंचने के चलते सचिन पायलट मंच पर सभा को संबोधित नहीं कर सके। सचिन पायलट ने करीब 20 मिनट देरी से सभा स्थल पहुंचने पर अपनी गाड़ी से बाहर निकलकर लोगों का अभिवादन किया। इस दौरान लोगों में सचिन पायलट को लेकर खासा उत्साह था। सचिन पायलट के मलारना स्टेशन पहुंचते ही युवाओं ने सचिन पायलट जिंदाबाद सचिन पायलट आई लव यू के नारे लगाए। इस दौरान सचिन पायलट ने गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के मुखिया स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी बैंसला की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और मीडिया से मुखातिब होते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद भाजपा घबराई हुई है। इसलिए देश के प्रधानमंत्री विकास की जगह मंदिर-मस्जिद की बात कर नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को किसान मजदूर और विकास की बात करनी चाहिए, आरोप लगाना गलत है। 10 साल देश में राज किया है तो काम के नाम पर जनता से वोट मांगना चाहिए। इस बार पब्लिक ने मन बना लिया। इसलिए आगामी 4 जून को देश में इंडिया गठबंधन कांग्रेस की सरकार बनेगी।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 7:53 pm

Jammu Kashmir Lok Sabha Election: अशरफ मीर ने श्रीनगर सीट से भरा नामांकन, एनसी और पीडीपी पर जमकर बरसे

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir News) की श्रीनगर लोकसभा सीट से पनी पार्टी के नेता मोहम्मद अशरफ मीर ने आज अपना पर्चा दाखिल किया। इस दौरान मीर एनसी और पीडीपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज भी लोग बिजली पानी और सड़क के लिए तरस रहे हैं। बता दें इस सीट पर चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है।

जागरण 24 Apr 2024 7:53 pm

सीवर सफाई में मृत कर्मचारी के घर पहुंचे नगर आयुक्त:30 लाख रुपए का दिया अनुदान, मदद का दिया आश्वासन, स्मार्ट स्कूल में पढ़ेंगे बच्चे

वाराणसी में सीवर सफाई के दौरान सफाई कर्मी घूरेलाल के पत्नी से उनके आवास पर जाकर नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने मुलाकात की। उन्होंने परिवार को 30 लाख रुपए का मुआवजा नगर निगम की तरह से दिया। उन्होंने पीड़ित परिवार के सदस्य को कॉन्ट्रैक्ट बेसिक पर योग्यता के अनुसार यथा सम्भव मदद करने के निर्देश दिये गये। पीड़ित परिवार के बच्चे पढ़ेंगे स्मार्ट स्कूल में नगर आयुक्त से पीड़ित परिवार द्वारा यह अनुरोध किया गया कि उनके बच्चों की पढ़ाई हेतु स्मार्ट स्कूल मछोदरी में प्रवेश नहीं मिल रहा है। जिस पर नगर आयुक्त के द्वारा स्मार्ट स्कूल मछोदरी के प्रिंसिपल को निर्देश दिए गए कि मृतक के परिवार से समन्वय स्थापित करते हुए, उनके बच्चों को अपने स्कूल में प्रवेश दिया जाय। स्कूल प्रबंधक के अनुसार बच्चों को प्रवेश दिये जाने की कार्रवाई प्रगति पर है। मछोदरी स्कूल का नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण नगर आयुक्त उसके पश्चात मछोदरी स्कूल का निरीक्षण किया गया। विद्यालय के निरीक्षण पाया गया कि दीवालों के रंग पेंटिंग धूमिल हो गयी है, जिसे रंगाई पुताई कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। विद्यालय निरीक्षण के समय विद्यालय में सफाई व्यवस्था नियमित रूप से कराने हेतु उपस्थित क्षेत्रीय स्वास्थ्य निरीक्षक को निर्देशित किया गया। साथ ही सुरक्षा के दृष्टिगत चैकीदार या सुरक्षा गार्ड तैनात करने हेतु कार्यालय अधीक्षक शशिकांत को निर्देशित किया गया। विद्यालय परिसर में सोलर पैनल काफी दिनों से रखा गया है। जिसे लगाए जाने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान मछोदरी स्मार्ट स्कूल के बाहर बाउंड्रीवॉल से सटे हुए चारों तरफ अतिक्रमण है। जगह-जगह लोगों के घरों का मालवा रोड पर ही फेंक दिए गए हैं। इस संदर्भ में संबंधित जोनल अधिकारी को यह निर्देश दिए गए की अभियान चलाकर जुर्माने की कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण मुक्त किए जाने के निर्देश दिए गए। विद्यालय परिसर में इधर-उधर गंदगी ना हो इस हेतु डस्टबिन रखे जाने के निर्देश दिए गए।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 7:52 pm

पत्नी ने पति पर किया धारदार हथियार से हमला...मौत:पति-पत्नी के बीच चल रहा था विवाद, एफआईआर दर्ज

बलिया के कोतवाली थाना क्षेत्र में शिवपुर दियर ब्यासी निवासी एक पत्नी ने अपने पति पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल पति को परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक इलाज के पश्चात वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं परिजनों के तहरीर के आधार एफआईआर दर्ज कर मृतक के पत्नी की तलाश कर रही है। दीनदयाल गंभीर रूप से घायल मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर दियर ब्यासी निवासी दीनदयाल प्रसाद (55) का अपनी पत्नी हीरा मुन्नी देवी के साथ बुधवार के दिन किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने अपने ही पति पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसके बाद दीनदयाल गंभीर रूप से घायल हो गया। चीख पुकार के बाद परिजनों द्वारा गंभीर रूप घायल दीनदयाल को जिला अस्पताल ले गए। वही पत्नी मौके से फरार हो गई। जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने दीनदयाल की हालत को गंभीर देखते हुए प्राथमिक इलाज के पश्चात बीएचयू के लिए रेफर कर दिया। हालांकि पति-पत्नी के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ था। अभी यह बात सामने नहीं आ सकी है। अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि शिवपुर दीयर में एक व्यक्ति अपने घर में घायल अवस्था में पड़ा था। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। घायल को तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां से उसे बीएचयू रेफर कर दिया गया। जहां पर इलाज के दौरान उस व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक के परिजन से तहरीर प्राप्त हो गई है। मुकदमा दर्ज कर घटना कारित करने वाली मृतक की पत्नी का गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

दैनिक भास्कर 24 Apr 2024 7:51 pm