लघु नाटिका हमारा विद्यालय हमारा मान' की प्रस्तुति दी
जालंधर| पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल में दूसरी से पांचवी क्लास तक के विद्यार्थियों के लिए अंग्रेजी कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें दूसरी व तीसरी कक्षा के बच्चों के लिए सामूहिक कविता पाठ प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस कविता पाठ प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में अध्यापिका सोनू कपूर, अरविंदर कौर, दिव्य ज्योति चोपड़ा और शिवानी टंडन शामिल थीं। दूसरी और तीसरी कक्षा के बच्चे बड़े आत्मविश्वास के साथ मंच पर आए और उन्होंने अपने समूह में कविताएं सुनाईं। वहीं इस दौरान दूसरी से पांचवीं तक के विद्यार्थियों ने लघु नाटिका हमारा विद्यालय हमारा मान प्रस्तुत किया। द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी की समूह काव्य पाठ प्रतियोगिता के परिणाम में प्रथम स्थान-दूसरी सी, द्वितीय स्थान- दूसरी बी एवं डी की कविताएं तथा तृतीय स्थान-दूसरी ए एवं दूसरी एच की कविताएं रहीं।तीसरी कक्षा की समूह कविता पाठ प्रतियोगिता में प्रथम तीसरी सी व डी की कविता रही। द्वितीय स्थान पर तीसरी बी एवं तीसरी एफ की कविताएं रहीं। तृतीय स्थान पर तीसरी ए व जी की कविता रही। इसी तरह चौथी कक्षा की अंग्रेजी कविता पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अर्शिता ,ब्रह्मगीत और पहल रहे। दूसरे स्थान पर तश्वी, कायना और दीपांश पर रहे और तीसरा स्थान पर मिहर, प्रियांशी, आरव और धनु ने पाया। पांचवीं कक्षा में पहला स्थान पर पावनी, जीवंतिका, सुरलगन कौर और काव्या रहीं। दूसरे स्थान पर मनसीरत, आदिया, काव्या, कैलिस्टा, मन्नत और प्रभजोत कौर रहीं। तीसरे स्थान पर रिद्धि, रधियान, प्रणय व गुरमन रहे।प्रिंसिपल डॉ रश्मि विज ने सभी विजेता छात्रों और शिक्षकों को बधाई दी। इस अवसर पर सुपरवाइजर गार्गी शर्मा, कोऑर्डिनेटर कविता, रश्मि भल्ला भी उपस्थित रहीं।
हीरामंडी को लेकर संजय लीला भंसाली ने खोले ये राज़
संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित सीरीज़ हीरामंडी नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो गई है, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, और मनीषा कोईराला जैसे सितारों की कास्ट शामिल है। इस श्रृंखला ने काफी ध्यान आकर्षित किया है, हालांकि भंसाली ने खुलासा किया कि उनकी प्रारंभिक कास्टिंग विकल्प फाइनल कास्ट से अलग थे। उन्होंने बताया कि उन्होंने मूल रूप से हीरामंडी को रेखा, करीना कपूर और रानी मुखर्जी के साथ एक फिल्म के रूप में देखा था। हालांकि, स्टोरी के बड़े होनेके कारण इसे फिल्म के बजाय एक सीरीज़ में बदल दिया गया। भंसाली ने बताया कि वह पिछले 18 वर्षों से हीरामंडी के कॉसेप्ट पर काम कर रहे थे। श्रृंखला स्वतंत्रता से पहले के लाहौर में स्थित हीरा मंडी जिले में दरबारऔर नवाबों पर है। शुरू में, कास्टिंग ने वर्षों में कई बदलावों का सामना किया, जिसमें माहिरा खान, इमरान अब्बास, और फवाद खान जैसे नाम विभिन्न समयों पर विचार किए गए। अंततः, प्रोडक्शन ने एक नई कास्ट पर फैसला किया । हीरामंडी एक पीरियड ड्रामा है जिसका निर्देशन संजय लीला भंसाली और मिताक्षरा कुमार ने किया है। कहानी लाहौर के हीरा मंडी जिले में तवायफों के जीवन पर है, फिल्म की कहानीब्रिटिशकाल के दौरान की कहानी है, जहां एक वैश्यालय की महिलाएं आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों से लड़ रही होती हैं।। प्रमुख अभिनेताओं के साथ, श्रृंखला में मनीषा कोईराला, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फरदीन खान, शेखर सुमन और अध्ययन सुमन भी नवाबों की भूमिका में हैं। जियो फाइबर को कड़ी टक्कर दे रहा है एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर, जानिए सभी फ्री ओटीटी प्लान्स की लिस्ट ₹10,000 से कम में मिलेंगे ये 5 बेहतरीन स्मार्ट टीवी, पूरा दिन देखने का मन करेगा जियो सिनेमा के दो नए प्रीमियम प्लान लॉन्च, सिर्फ ₹29 में मिलेंगे इतने फायदे