डिजिटल समाचार स्रोत

लखनऊ में जमीन विवाद का झूठा केस:महिला को 3 साल की जेल, एससी-एसटी एक्ट के दुरुपयोग पर कोर्ट सख्त

लखनऊ में जमीन विवाद को लेकर फर्जी एफआईआर दर्ज कराने वाली महिला को अदालत ने तीन साल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने इसे एससी-एसटी एक्ट का दुरुपयोग बताते हुए सरकारी प्रतिकर की वसूली का भी आदेश दिया है। शकुंतला देवी नाम की महिला ने वजीरगंज थाने में अहमद समेत कई लोगों पर मकान कब्जे का झूठा आरोप लगाकर केस दर्ज कराया था। जांच में पाया गया कि महिला की पूरी कहानी मनगढ़ंत और तथ्यहीन थी। अदालत ने अपनी टिप्पणी में कहा कि व्यक्तिगत रंजिश में एक्ट का दुरुपयोग न केवल निर्दोष लोगों को परेशान करता है, बल्कि कानून की विश्वसनीयता भी कमजोर करता है।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 10:40 pm

श्रावस्ती में इंडो-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट:पुलिस-SSB ने की गश्त तेज, एएसपी बोले- रात्रि ड्यूटी पर तैनात जवान रहें सतर्क

श्रावस्ती में इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए श्रावस्ती पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देश पर बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम ने सीमावर्ती थाना मल्हीपुर क्षेत्र का निरीक्षण किया। जनपद के सभी थानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और सीमा क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। एएसपी उत्तम ने ग्राम रामपुर, डिलवा तिकोनी मोड़ और ककरदरी जैसे संवेदनशील सीमा बिंदुओं पर पैदल गश्त की। उन्होंने सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया और थाना मल्हीपुर पुलिस तथा एसएसबी की संयुक्त टीम के साथ पेट्रोलिंग की। इस दौरान उन्होंने सीमा पर तैनात सुरक्षा कर्मियों से बातचीत कर उन्हें अलर्ट रहने के निर्देश दिए। सीमा से जाने वाले लोगों से गहन पूछताछ एएसपी ने चौकियों पर मौजूद जवानों को रात के समय विशेष सतर्कता बरतने, सीमा से आने-जाने वाले लोगों से गहन पूछताछ करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने का निर्देश दिया। इंडो-नेपाल सीमा पर बढ़ी सतर्कता के तहत थाना सिरसिया की पुलिस और एसएसबी टीमों ने भी सीमा क्षेत्र, स्थानीय साप्ताहिक बाजारों, सार्वजनिक आयोजनों, धार्मिक स्थलों और प्रमुख प्रतिष्ठानों पर सघन गश्त की। संयुक्त टीमों ने भीड़भाड़ वाले स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की विस्तृत चेकिंग कर लोगों को सुरक्षा संबंधी जागरूकता भी प्रदान की। अपर पुलिस अधीक्षक ने यूपी-112 की पीआरवी टीमों को लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहने, सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ाने और हर इनपुट को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। उन्होंने अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ तुरंत सूचना देने को कहा, ताकि जनमानस में भ्रम की स्थिति उत्पन्न न हो। श्रावस्ती पुलिस ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर विश्वास न करें। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, गतिविधि या वस्तु की सूचना तुरंत डायल 112 या स्थानीय पुलिस को दें। पुलिस प्रशासन ने कहा कि हर स्थिति में जनता का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है और प्रशासन नागरिकों की सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 10:38 pm

क्रिकेटर-अभिनेताओं के विज्ञापन को लेकर मांगा जवाब:हाईकोर्ट ने उपभोक्ता आयोग से पूछा- गुटखा प्रचार जांच पूरी क्यों नहीं हो पाई

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने गुटखा कंपनियों के प्रचार से जुड़े एक मामले में केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) से जवाब मांगा है। हाईकोर्ट ने पूछा है कि जब याचिकाकर्ता ने 2023 में ही शिकायत दर्ज कराई थी, तो अब तक जांच पूरी क्यों नहीं हुई। न्यायालय ने आयोग को नोटिस जारी करते हुए चार सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति राजन रॉय और न्यायमूर्ति राजीव भारती की खंडपीठ ने स्थानीय अधिवक्ता मोतीलाल यादव की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया। न्यायालय ने याचिका में की गई मुख्य प्रार्थनाओं को विचार योग्य नहीं माना, लेकिन सुनवाई के दौरान यह संज्ञान में लिया कि याचिकाकर्ता के प्रत्यावेदन पर 12 सितंबर 2023 को जांच शुरू की गई थी, जो अभी तक पूरी नहीं हुई है। याचिका में संबंधित गुटखा कंपनियों के साथ-साथ कई प्रमुख हस्तियों को भी पक्षकार बनाया गया है। इनमें क्रिकेटर कपिल देव, सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल और अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन, सलमान खान, ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ, सैफ अली खान व रणवीर सिंह शामिल हैं। याचिका में कहा गया है कि ये हस्तियां, जिनमें से अधिकांश पद्म पुरस्कार प्राप्तकर्ता हैं, पान मसाला कंपनियों का प्रचार कर समाज में गलत संदेश दे रही हैं। इसके अतिरिक्त, ऐसे विज्ञापन उपभोक्ता कानूनों का भी उल्लंघन करते हैं।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 10:37 pm

अयोध्या में शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने वाले 6 बीएलओ सम्मानित:एडीएम प्रशासन बोले- बीएलओ की निष्ठा और समयबद्ध कार्यप्रणाली लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं को गति देती

लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले बूथ लेवल अधिकारियों के कार्यों की सराहना करते हुए प्रशासन ने उनकी मेहनत को सम्मान दिया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने कहा कि बीएलओ की निष्ठा और समयबद्ध कार्यप्रणाली लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं को गति देती है। उनके कार्य से प्रेरणा लेकर अन्य कर्मचारी भी बेहतर प्रदर्शन करें यही सम्मान का उद्देश्य है। रूदौली तहसील सभागार में आयोजित समारोह में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने उन 6 बीएलओ को सम्मानित किया जिन्होंने सबसे पहले शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर अनुकरणीय उदाहरण पेश किया।कार्यक्रम में शालिनी श्रीवास्तव, संदीप कुमार, रामराज, पवन कुमार वर्मा, गौरी शंकर पांडेय (शिक्षामित्र) और श्रीकांत (ग्राम रोजगार सेवक) को प्रशस्ति पत्र और फूल मालाओं से सम्मानित किया गया। प्रशासन ने बताया कि रूदौली तहसील क्षेत्र में अब तक 67 बीएलओ ने 100 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया है और शेष सभी को भी जल्द ही सम्मानित किया जाएगा।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी संतोष कुमार, तहसीलदार विजय गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 10:37 pm

कोटपूतली में युवक पर फायरिंग के दो आरोपी गिरफ्तार:होटल में खड़े युवक पर चलाई थी गोली, प्रागपुरा पुलिस ने पकड़ा

कोटपूतली में युवक पर फायरिंग के मामले में प्रागपुरा थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये घटना सालासर क्रेशर बुचारा स्थित एक होटल पर हुई थी, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस अधीक्षक जिला कोटपूतली-बहरोड़ देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि कृष्ण गुर्जर (31) पुत्र यादराम गुर्जर निवासी माजरा ढाकोडा, पुलिस थाना हरसौरा ने प्रागपुरा थाने में मामला दर्ज कराया था। जिसमें बताया कि 1 दिसंबर की रात करीब 9:30 बजे मैन बुचारा रोड स्थित सालासर क्रेशर पर उनके होटल में रोहित गुर्जर उनसे बात कर रहा था। तभी अचानक गोली चलने की आवाज आई और कृष्ण गुर्जर को गोली लग गई। फायरिंग की इस घटना में कृष्ण गुर्जर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस संबंध में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली नाजिम अली के निर्देशन, वृत्ताधिकारी वृत्त विराटनगर उमेश निठारवाल के सुपरविजन और प्रागपुरा थाना प्रभारी भजनाराम के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने अथक प्रयासों के बाद घटना के वांछित आरोपी राहुल यादव (20) पुत्र रामनिवास यादव निवासी सुखाली तन भैंसलाना और रोहित गुर्जर (19) पुत्र राजू गुर्जर निवासी ढाणी बल्डा तन टोरडा गुजरान को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 10:34 pm

10 लाख रुपये का चेक लेकर पहुंचा कारोबारी:थापर नगर प्रकरण में फिर टली समझौता वार्ता, पटेल नगर में गुरुवार का समय निर्धारित

थापर नगर से जुड़े मकान विवाद में बुधवार को भी दोनों पक्षों की वार्ता नहीं हो पाई। यहां एक कारोबारी बयाने के तौर पर अपने साथ 10 लाख रुपये का चेक लेकर पहुंचे थे। काफी इंतजार किया गया लेकिन दूसरा पक्ष नहीं आया। समझौता वार्ता के लिए अब गुरुवार का समय निर्धारित किया गया है। अब यह वार्ता दूसरे पक्ष के सुझाए स्थान पटेल नगर में संपन्न होगी। पहले देखें समझौता वार्ता की तीन तस्वीर : आइए जानते हैं क्या है विवाद पर नगर गली नंबर 6 का एक मकान 26 नवंबर को मोहम्मद सईद अहमद ने खरीदा। 107.86 वर्ग मीटर में बना यह मकान यहां रहने वाले नरेश कालरा की पत्नी वीना कालरा व बेटे अनुभव कालरा के नाम था। मकान की रजिस्ट्री के साथ ही यह परिवार गुरुग्राम शिफ्ट हो गया। एक मुस्लिम द्वारा मकान खरीदे जाने का विरोध शुरु हो गया। दूसरे समुदाय के लोग सड़क पर उतर आए। कई हिंदू संगठन विरोध में खड़े हो गए। अगले दिन मामला तूल पकड़ गया और हिंदू संगठन के कार्यकर्ता सदर थाने में धरने पर बैठ गए। विवाद निस्तारण का भरोसा दिलायाकुछ घंटे में ही मामला साम्प्रदायिक रंग ले गया। हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मकान वापस दिलाने की मांग पर अड़ गए। उनके द्वारा गंभीर आरोप लगाते हुए तहरीर दी गई। सीओ नवीना शुक्ला ने तीन दिन के भीतर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए धरना खत्म करा दिया। अभी मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अगली सुबह किसी शरारती तत्व ने विवादित मकान से चंद कदमों की दूरी पर स्थित धार्मिक स्थल के पास मांस फेंक दिया। इससे हिंदू संगठनों में फिर नाराजगी बढ़ गई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले को शांत किया। समझौता वार्ता को आगे आए कुछ लोग मकान को लेकर तनाव की स्थिति बनने लगी। क्रेता सईद अहमद की भी तबियत बिगड़ गई। कुछ लोग आगे आए और उन्होंने सईद अहमद से मकान वापस हिंदू पक्ष को दिलाने की घोषणा की। इसके लिए सईद अहमद पक्ष के लोगों को भी तैयार किया गया। तय हुआ कि जितना रुपया सईद अहमद ने मकान खरीदने में खर्च किया है, उतना मकान खरीदने वाला सईद को देगा। समझौता वार्ता के दौरान हुआ हंगामा व्यापारी नेता जीतू नागपाल की तरफ से समझौता वार्ता बुलाई गई। दोनों पक्ष के लोग जुटे लेकिन रकम पर सहमति नहीं बन पाई और पहली मीटिंग बिना नतीजा समाप्त हो गई। कुछ लोगों में नोकझोंक तक हुई। 24 घंटे बाद का समय दोबारा जुटने का निर्धारित किया गया लेकिन सईद अहमद पक्ष नहीं पहुंचा। टेलीफोन पर हुई वार्ता के बाद बुधवार का समय तय हुआ लेकिन इस बार भी सईद अहमद पक्ष नहीं पहुंचा। गुरुवार को पटेल नगर में होगी वार्ता पहली वार्ता विफल रही जबकि इसके बाद बुलाई गई दो समझौता वार्ता में एक पक्ष नहीं पहुंचा। इसको लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। अब समझौता वार्ता के लिए गुरुवार का समय निर्धारित किया गया है। इस बार यह वार्ता सईद अहमद पक्ष के बताए स्थान पटेल नगर में होगी। इसमें क्रेता और विक्रेता दोनों पक्ष के लोग शामिल रहेंगे। नवनीत सिंह लेकर पहुंचे 10 लाख का चेक विवादित मकान को खरीदने के लिए कई लोग आगे आ चुके हैं। बुधवार की समझौता बैठक में कारोबारी नवनीत सिंह भी शामिल रहे। वह अपने साथ सईद के नाम का 10 लाख रुपये का अकाउंट पेयी चेक लेकर पहुंचे थे जोकि बयाने के तौर पर था। केनरा बैंक का यह चेक था लेकिन इस बार भी सईद अहमद पक्ष नहीं आया। चर्चा है कि वह घर से समझौता वार्ता में शामिल होने के लिए भी निकले लेकिन बीच रास्ते से लौट गए।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 10:34 pm

पुलिस-बैंक प्रबंधकों ने की साइबर सुरक्षा बैठक:बैंक स्टाफ साइबर फ्रॉड से रहे सतर्क, ग्राहकों को भी जागरूक करने पर दिया गया जोर

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में साइबर सेल मनेंद्रगढ़ ने बैंक प्रबंधकों और अधिकारियों के साथ एक समन्वय बैठक आयोजित की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य बढ़ते साइबर अपराधों की रोकथाम, पुलिस और बैंकों के बीच त्वरित समन्वय स्थापित करना तथा तकनीकी कार्रवाई को अधिक प्रभावी बनाना था। बैठक में म्यूल अकाउंट की त्वरित पहचान, 'पुट ऑन होल्ड' प्रक्रिया और संदिग्ध खातों की नियमित निगरानी पर जोर दिया गया। साइबर धोखाधड़ी से प्राप्त राशि को समय रहते फ्रीज़ करने और पीड़ितों की राशि की रिकवरी में तेजी लाने के लिए संयुक्त कार्य योजना बनाने पर भी चर्चा हुई। बैंक स्टाफ को साइबर फ्रॉड से सतर्क रहने के निर्देश बैंक स्टाफ को फिशिंग, यूपीआई फ्रॉड, ऑनलाइन टास्क/इन्वेस्टमेंट स्कैम और व्हाट्सऐप हैकिंग जैसे बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति सतर्क रहने के निर्देश दिए गए। साथ ही, ग्राहकों को जागरूक करने को कहा गया कि वे किसी प्रलोभन या लापरवाही के कारण अपना खाता किसी अन्य को उपयोग न करने दें। बैंकों में फर्जी केवाईसी और संदिग्ध खातों पर कड़ी नजर फर्जी केवाईसी, नकली दस्तावेजों और संदिग्ध खातों को रोकने के लिए बैंकों में मौके पर सत्यापन प्रक्रिया लागू करने पर बल दिया गया। साइबर धोखाधड़ी की स्थिति में राष्ट्रीय साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर तत्काल रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया। इसके अतिरिक्त, इंटर-बैंक सहयोग, डिजिटल साक्ष्य संरक्षण, ट्रांज़ेक्शन ट्रैकिंग और अंतरराज्यीय समन्वय को मजबूत बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटले, पुष्कल सिन्हा, भूपेंद्र यादव, जितेंद्र ठाकुर और राकेश तिवारी उपस्थित रहे। विभिन्न बैंकों से उदय सिंह (एसबीआई), संतोष सोनी (बैंक ऑफ बड़ौदा), उदित कश्यप (डीसीसीबी), प्रवीण वर्मन (इंडसइंड), मनीष झारिया (एक्सिस बैंक), योगेंद्र सिंह (यूबीआई), साकेत सौरभ (बैंक ऑफ इंडिया), प्राग सुहाने (एचडीएफसी), अमित गुप्ता व राहुल जायसवाल (डीएफसी फर्स्ट) और धनेश्वर बावले (पीएनबी) के प्रबंधक व कर्मचारी भी मौजूद थे। सभी अधिकारियों ने साइबर अपराधों की रोकथाम में पुलिस विभाग को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 10:33 pm

ऑफिस में घुसकर DSO और स्टाफ को धमकाया:बाहरी लोगों ने गाली देते हुए मारपीट का प्रयास किया

गाजियाबाद कलेक्ट्रेट स्थित जिला पूर्ति अधिकारी ऑफिस में बुधवार को बाहरी लोगों ने जमकर हंगामा काटा। जहां डीएसओ और कर्मचारियों को धमकाया। स्टाफ से गाली गलौज करते हुए मारपीट का प्रयास किया। इसकी वीडियो भी सामने आई है। राशनकार्ड के सम्बंध में की शिकायत भानु प्रताप नामक युवक अपने निरस्त राशनकार्ड से जुड़े मामले को लेकर कार्यालय पहुंचा था। कर्मचारियों के अनुसार प्रक्रिया समझाए जाने के बावजूद युवक अचानक आक्रामक हो गया और कार्यालय स्टाफ के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। कर्मचारियों का आरोप है कि युवक स्टोर रूम तक जा पहुंचा और सरकारी दस्तावेज़ों में बाधा डालने की कोशिश की। इतना ही नहीं उसने ऑफिस परिसर में थूकने जैसे कृत्य कर माहौल बिगाड़ दिया। इस युवक के साथ अन्य लोग भी साथ थे। हंगामे की स्थिति बनी तो सूचना पर पुलिस को बुलाया गया। थोड़ी देर बाद युवक अपने पिता व अन्य लोगों के साथ दोबारा कार्यालय पहुंच गया और स्टाफ को धमकाने लगा। सरेआम गाली गलौज की महिला कर्मचारियों ने भी उसके व्यवहार को लेकर आपत्ति जताई। जहां माहौल के कारण कार्यालय में कार्य प्रभावित रहा। कर्मचारियों ने संबंधित अधिकारियों से सुरक्षा सुनिश्चित करने और ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि सरकारी कामकाज बाधित न हो। आरोपी के धमकाने की वीडियो भी सामने आई है। उस समय डीएसओ अमित तिवारी भी ऑफिस में मौजूद थे। उनके साथ भी अभद्रता की गई।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 10:32 pm

जमीन बंटवारे को लेकर दो भाइयों में खूनी संघर्ष:ग्वालियर में भाई और पिता पर कुल्हाड़ी से हमला; चाचा ने लाठियों से पीटा

ग्वालियर के तिघरा थाना क्षेत्र के कोने का पुरा गांव में बुधवार को जमीन के बंटवारे को लेकर दो भाइयों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। बड़े भाई कल्लू बघेल ने छोटे भाई भानू बघेल पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए पिता सियाराम बघेल को भी चोटें आईं। दोनों घायलों का इलाज जेएएच में चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, कल्लू और भानू के बीच कुछ समय से जमीन बंटवारे को लेकर झगड़ा चल रहा था। बुधवार को कल्लू छोटे भाई के घर पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। उसने भानू की पत्नी अवधा बघेल को भी भला-बुरा कहा। शोर सुनकर पिता सियाराम पहुंचे और कल्लू को रोकने की कोशिश की। इसी दौरान कल्लू गुस्से में आ गया और कुल्हाड़ी से भानू के सिर पर वार कर दिया। भानू को बचाने आए पिता पर भी उसने हमला किया। आरोप है कि कल्लू का चाचा केशव बघेल भी वहीं आ गया और उसने लाठियों से सियाराम को मारा। घटना की सूचना मिलने पर तिघरा पुलिस गांव पहुंची, लेकिन तब तक परिजन घायलों को जेएएच ले जा चुके थे। तिघरा थाना प्रभारी शिवराम सिंह कंसाना ने बताया कि दोनों पक्ष एक ही परिवार से हैं और जमीन विवाद के कारण मारपीट हुई है। घायलों के बयान के आधार पर पुलिस ने कल्लू बघेल और उसके चाचा केशव बघेल पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 10:31 pm

ताजमहल मेट्रो की पार्किंग में हो रही अवैध वसूली:लोगों का आरोप 20 की 100 रुपए जगह लिए जा रहे, नहीं देने पर करते हैं बदसलूकी

ताजमहल मेट्रो स्टेशन की पार्किंग पर अवैध वसूली को लेकर वहा आने वाले वाहन चालकों ने आरोप लगाया। चालकों का कहना है कि निर्धारित शुल्क 20 रुपए होने के बावजूद उनसे कई गुना अधिक रकम ली जा रही है। उनके मुताबिक, पार्किंग में प्रवेश करते ही स्टाफ चार पहिया वाहनों से 100₹ और टेंपो ट्रैवलर से 200 ₹ तक जबरन वसूली करता है। विरोध करने पर गाड़ी अंदर न लेने की चेतावनी दी जाती है, जिससे चालक और पर्यटक मजबूरी में अधिक पैसा चुकाते हैं। वाहन चालकों का कहना है कि वसूली पूरी तरह मनमानी तरीके से की जा रही है और यह सिलसिला लंबे समय से चल रहा है। कई लोगों ने आरोप लगाया कि पार्किंग स्टाफ रसीद देने से भी साफ इनकार कर देता है। कुछ चालकों ने बताया कि जब उन्होंने शुल्क के बारे में सवाल उठाए, तो उनसे बदसलूकी की गई और पार्किंग में प्रवेश रोकने जैसी स्थिति बना दी गई। इससे यात्रियों में डर और असुविधा दोनों बढ़ गए हैं। चालकों के अनुसार, मेट्रो स्टेशन परिसर में हो रही इस अवैध वसूली की सूचना बार-बार दिए जाने के बावजूद अधिकारी पूरी तरह मौन हैं। लोगों का मानना है कि इतनी बड़ी वसूली बिना मिलीभगत के संभव नहीं, इसलिए इस पूरे तंत्र पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। पर्यटकों का कहना है कि ताजमहल जैसे अंतरराष्ट्रीय स्थल के पास इस तरह के हालात शहर की छवि को नुकसान पहुंचाते हैं।वाहन चालकों का कहना है कि जब तक सख्त कदम नहीं उठाए जाते, तब तक पार्किंग माफिया बेखौफ होकर अवैध वसूली जारी रखेगा।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 10:30 pm

बागपत एडिशनल एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया:पुलिसकर्मियों को दिए निर्देश, असामाजिक तत्वों को चेतावनी

बागपत के एडिशनल एसपी प्रवीण सिंह चौहान ने शहर कोतवाली क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने रात में पुलिसकर्मियों के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया और मुख्य चौराहों तथा मार्गों पर तैनात पुलिसकर्मियों से बातचीत की। एडिशनल एसपी ने पुलिसकर्मियों को सतर्कता बनाए रखने और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अपराधियों की धरपकड़ और अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाने का भी आदेश दिया। चौहान ने स्पष्ट किया कि ड्यूटी में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही पाए जाने पर संबंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। बागपत एसपी सूरज राय के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस लगातार अपराधियों की धरपकड़ और अपराध नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चला रही है। रात्रि में शराब की दुकानों का भी निरीक्षण किया जा रहा है। मुख्य मार्गों और चौराहों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है, जिसमें सीसीटीवी का भी उपयोग किया जा रहा है। पुलिसकर्मी पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। जनपद में किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह अलर्ट पर है। एडिशनल एसपी प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई है और असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है। जनपद में शांति व्यवस्था कायम है।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 10:30 pm

बीजापुर विधायक ने आदिवासी जमीन हड़पने का आरोप लगाया:विक्रम मंडावी ने सरकार पर लगाए आरोप, न्यायिक जांच की मांग

बीजापुर जिला मुख्यालय में बुधवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने राज्य सरकार और राजस्व विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि आदिवासियों की जमीन को सुनियोजित तरीके से गैर-आदिवासियों के नाम कराया जा रहा है और फिर उसे बेचा जा रहा है। मंडावी ने इसे पांचवीं अनुसूची और पेसा कानून के संवैधानिक प्रावधानों का खुला उल्लंघन बताया। विधायक मंडावी ने जोर देकर कहा कि बीजापुर जैसे आदिवासी बहुल जिले में जमीन केवल संपत्ति नहीं, बल्कि आदिवासी समुदाय की अस्मिता और अस्तित्व का प्रतीक है। उन्होंने फर्जी कागजात के जरिए जमीनों के हस्तांतरण को एक गंभीर अपराध बताया, जो आदिवासी पहचान पर सीधा हमला है। यह पूरा मामला तहसील उसूर के ग्राम संकनपल्ली से जुड़ा है। यहां लगभग 41 हेक्टेयर बहुमूल्य आदिवासी कृषि भूमि पहले गांव के गैर-आदिवासी निवासी रामसिंग यादव के नाम की गई। बाद में यादव ने यह जमीन जगदलपुर निवासी कमलदेव झा और दो अन्य व्यक्तियों को बेच दी। मंडावी ने पांचवीं अनुसूची क्षेत्र में जमीन बिक्री को गैरकानूनी बताया मंडावी ने आरोप लगाया कि यह पूरी प्रक्रिया ग्राम सभा की अनुमति, पंचायत की जानकारी और किसी भी वैधानिक जांच के बिना की गई, जो पांचवीं अनुसूची क्षेत्र में पूरी तरह गैरकानूनी है। उन्होंने यह भी कहा कि तहसीलदार ने बिना सत्यापन के दस्तावेज तैयार कर दिए, और अब खरीदार पटवारी पर जमीन को ऑनलाइन रिकॉर्ड में दर्ज करने का दबाव बना रहे हैं। जमीन विवाद में विधायक ने प्रशासन पर उठाए सवाल विधायक ने इसे एक 'बड़े स्तर की साजिश' बताते हुए कई गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने पूछा कि गैर-आदिवासी कमलदेव झा के नाम इतनी बड़ी जमीन कैसे दर्ज हुई? दर्जनों खसरा नंबरों की जमीन एक व्यक्ति द्वारा कैसे खरीदी और बेची जा सकती है? और अधिकारियों ने बिना उचित अनुमति के नामांतरण कैसे कर दिया? दोषी अधिकारियों और भूमाफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो मंडावी ने राज्य सरकार से इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि दोषी अधिकारियों और भूमाफियाओं के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज की जाए, सभी अवैध नामांतरण और रजिस्ट्रियां रद्द की जाएं, और आदिवासियों की जमीन उन्हें वापस दिलाई जाए। भविष्य में ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कड़े कानून बनाने की भी मांग की गई।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 10:28 pm

कुशीनगर में दुकानदार से मनबढ़ों ने की मारपीट:ग्राहक से विवाद सुलझाने गए व्यापारी पर पिस्तौल की बट से किया वार

कुशीनगर के कप्तानगंज मेन मार्केट में बुधवार शाम एक दुकानदार पर पिस्तौल की बट से हमला किया गया। यह घटना तब हुई जब दुकानदार ने ग्राहकों से विवाद कर रहे कुछ युवकों को समझाने का प्रयास किया। हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। शाम करीब 6 बजे जनता मार्केट की गली में काफी भीड़ थी। कुछ ग्राहक अपनी गाड़ियां खड़ी कर दुकानों में खरीदारी कर रहे थे। इसी दौरान एक सफेद कार में सवार कुछ युवक आए और हॉर्न बजाने लगे। उन्होंने एक ग्राहक से विवाद शुरू कर दिया। आर के जनरल स्टोर के मालिक भानु प्रताप सिंह ने दोनों पक्षों के बीच हो रही कहासुनी को सुलझाने की कोशिश की। पीड़ित दुकानदार के अनुसार, कार से उतरे चार-पांच अज्ञात युवकों ने उनसे ही विवाद शुरू कर दिया, गाली-गलौज की और पिस्तौल की बट से उनके सिर पर वार कर दिया। इसके बाद वे पिस्तौल दिखाते हुए कार में बैठकर फरार हो गए। लहूलुहान हालत में भानु प्रताप सिंह सीएचसी कप्तानगंज पहुंचे, जहां उन्होंने अपना इलाज कराया और पुलिस को लिखित सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी कैमरों से मिले फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। कप्तानगंज थानाध्यक्ष चंद्रभूषण प्रजापति ने बताया कि दो लोगों के विवाद में बीच-बचाव करने गए व्यक्ति को मारा गया है। पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी। स्थानीय व्यापारी मनोज गुप्ता ने इस घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं से व्यापारियों में सुरक्षा को लेकर डर का माहौल है। उन्होंने मांग की कि यदि इन मनबढ़ों पर सख्त कार्रवाई नहीं होती है, तो उनका मनोबल बढ़ेगा और कोई भी व्यापारी सुरक्षित नहीं रहेगा। स्थानीय लोगों ने बताया कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र में बीते कुछ समय से मारपीट, फायरिंग और आम लोगों में दहशत फैलाने वाली कई आपराधिक घटनाएं हो रही हैं। उनका आरोप है कि स्थानीय पुलिस इन्हें रोकने या मनबढ़ों पर सख्त कार्रवाई करने में विफल रही है, जिससे भविष्य में किसी बड़ी घटना की आशंका बनी हुई है।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 10:28 pm

खैरथल-तिजारा जिले में मतदाता सूची डिजिटलाइजेशन 99 प्रतिशत पार:किशनगढ़बास विधानसभा में शत प्रतिशत कार्य पूरा

खैरथल-तिजारा जिले में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR)–2026 का कार्य तेजी से जारी है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.अर्तिका शुक्ला ने बताया कि जिले के कुल 7,79,618 गणना प्रपत्रों में से 7,72,229 से अधिक प्रपत्र ECI-Net पर सफलतापूर्वक अपलोड किए जा चुके हैं। ये उपलब्धि 99.05 प्रतिशत है, जो निर्धारित समय सीमा से पहले हासिल की गई है। डॉ. शुक्ला ने आगे बताया कि जिले में 93.85 प्रतिशत मतदाताओं की मैपिंग पूरी हो चुकी है। जिले की तीनों विधानसभाओं में 19 पोलिंग बूथ पर बीएलओ ने शत प्रतिशत मतदाताओं की मैपिंग कर ली है। इसके अतिरिक्त, 379 पोलिंग बूथ पर 98 प्रतिशत से अधिक मैपिंग का कार्य संपन्न हो चुका है। विधानसभावार मैपिंग की बात करें तो किशनगढ़बास क्षेत्र में 96.78 प्रतिशत, मुंडावर में 96.72 प्रतिशत और तिजारा में 88.06 प्रतिशत मतदाताओं की मैपिंग पूर्ण की जा चुकी है। डिजिटलाइजेशन कार्य में भी जिले ने अच्छी प्रगति की है। 3 दिसंबर को शाम 4 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार, जिले में 99.05 प्रतिशत डिजिटलाइजेशन कार्य पूरा हो चुका है, जिसमें 7,72,229 गणना प्रपत्र ऑनलाइन किए गए हैं। किशनगढ़बास विधानसभा ने इस मामले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शत प्रतिशत डिजिटलाइजेशन का लक्ष्य हासिल किया है, जहां 2,61,764 गणना प्रपत्र ऑनलाइन किए गए। मुंडावर विधानसभा में 99.97 प्रतिशत (241334 फॉर्म) और तिजारा विधानसभा में 97.35 प्रतिशत (269131 प्रपत्र) का डिजिटलाइजेशन कार्य पूर्ण हो चुका है।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 10:26 pm

देवरिया में युवक पर चाकू से हमला, हालत गंभीर:हाथ, पेट और चेहरे पर घाव, मेडिकल कॉलेज में भर्ती

देवरिया के साकेत नगर में बुधवार देर शाम पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर चाकू से हमला किया गया। बरियारपुर थाना क्षेत्र के पड़री मल्ल निवासी आयुष गोंड़ (पुत्र राजू गोंड़) को मनबढ़ युवकों के एक गिरोह ने घेरकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आयुष किसी काम से साकेत नगर पहुंचा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे 4-5 युवकों ने उसे रोका और विवाद शुरू कर दिया। विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने आयुष पर अचानक चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। हमलावरों ने आयुष के हाथ, पेट और चेहरे पर कई बार चाकू से प्रहार किया, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी और घायल युवक को मेडिकल कॉलेज देवरिया के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। मेडिकल कॉलेज में आयुष की हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों के अनुसार, उसके शरीर पर कई गहरे घाव हैं और उसे गहन निगरानी में रखा गया है। सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने इस हमले को पुरानी रंजिश का परिणाम बताया है। नामजद और अज्ञात हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं। कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना गंभीर धाराओं में दर्ज की गई है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। इस वारदात से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 10:25 pm

पति ने पत्नी-दो साल की बेटी को छत से फेंका:ग्वालियर में गर्दन पकड़कर घसीटा; पत्नी पर करता था शक, आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर में शराब के नशे में धुत एक युवक ने पत्नी और दो साल की मासूम बेटी को गर्दन पकड़कर घसीटा और एक मंजिल की छत से नीचे फेंक दिया। नीचे पत्थरों के बीच गिरकर मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना पनिहार के रायपुर कला गांव में 26 नवंबर की शाम 4.30 बजे की है। घायल महिला बुधवार को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद पनिहार थाने पहुंची और पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। महिला का आरोप है कि पति उस पर शक करता है। इसी के चलते वह आए दिन शराब पीकर उससे झगड़ा करता और मारपीट करता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि ग्वालियर देहात के पनिहार थाना स्थित रायपुर कला गांव निवासी श्याम आदिवासी की बेटी 23 वर्षीय आरती आदिवासी की शादी तीन साल पहले श्याम आदिवासी से हुई थी। शादी के बाद से ही पति उस पर शक करता था और शराब के नशे में मारपीट करता था। दो साल पहले आरती ने बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम मानवी है। लगातार मारपीट और प्रताड़ना से तंग आकर पांच महीने पहले आरती अपने मायके आ गई थी और वह यहां रह रही थी। जिस पर दीपावली पर पति श्याम भी उसके मायके में ही आकर रहने लगा था। वह आए दिन नशे में उससे मारपीट करता था। 26 नवंबर शाम 4.30 बजे की बात है। आरती, उसकी मां रामदेवी और बहन काजल छत पर गेहूं साफ कर रहे थे। तभी पास ही ताऊ मोहन कुमार की छत पर श्याम आदिवासी शराब पी रहा था। कुछ देर बाद उसने ताऊ के घर की छत से नशे में आरती और उसकी मां को गालियां देना शुरू कर दिया। समझाने गई पत्नी को बेटी समेत छत से फेंका लगातार गाली गलौज से परेशान होकर होकर आरती अपनी दो साल की बेटी को गोद में लेकर पति को समझाने के लिए ताऊ की छत पर पहुंची तो पति ने यहां उससे मारपीट शुरू कर दी। उसकी गर्दन पकड़कर घसीटकर घर की पहली मंजिल की बिना मुढैल की छत पर ले गया और मासूम बेटी समेत नीचे फेंक दिया। पत्थरों पर गिरकर हुई गंभीर घायल जिस छत से आरोपी ने पत्नी और बेटी को फेंका, उसकी ऊंचाई करीब 10 फीट थी। नीचे पत्थर पड़े हुए थे, महिला और उसकी बेटी पत्थरों पर गिरीं और गंभीर रूप से घायल हो गई। जिस पर बहन और मां ने एम्बुलेंस की मदद से उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। जहां से बुधवार को वह डिस्चार्ज हुई तो सीधे पनिहार थाना पहुंचकर शिकायत की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी सुमन गुर्जर ने बताया- एक युवक ने अपनी ही पत्नी, बेटी को शराब के नशे में छत से नीचे फेंक दिया है। घायल की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी पत्नी पर शक करता है और नशे में मारपीट करता है।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 10:25 pm

संभल में मजदूर ने दो साल का बेटा बेचा:ठेकेदार से 1.90 लाख में हुआ सौदा, पुलिस ने बच्चे को बरामद किया

संभल में एक मजदूर ने अपने दो वर्षीय बेटे को 1.90 लाख रुपए में एक मुस्लिम ठेकेदार को बेच दिया। यह घटना तीन दिन पहले की है। हिंदू संगठनों की शिकायत के बाद पुलिस ने बच्चे को बरामद कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह मामला संभल जनपद के कोतवाली बहजोई कस्बा क्षेत्र का है। कस्बे के एक मजदूर ने अपने बेटे को चंदौसी के एक मुस्लिम सड़क ठेकेदार को बेचा था। ठेकेदार बच्चे को अपने घर ले गया था। बच्चे को बेचे जाने की सूचना मिलने पर हिंदू संगठन और भाजपा कार्यकर्ता सक्रिय हो गए। उन्होंने पुलिस को सूचित किया और आरोप लगाया कि यह धर्म परिवर्तन का मामला हो सकता है, क्योंकि हिंदू बच्चा मुस्लिम परिवार के पास चला गया है। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और बच्चे के पिता को थाने बुलाया। पिता ने बताया कि उसकी पत्नी कुछ महीने पहले किसी अन्य व्यक्ति के साथ चली गई थी और उसने दूसरी शादी कर ली है। उसके तीन बच्चे हैं और वह मेहनत-मजदूरी करके उनका पालन-पोषण करने में असमर्थ है, इसलिए उसने अपने सबसे छोटे बेटे को बेच दिया। उसने किसी मध्यस्थ की संलिप्तता से इनकार किया। हालांकि, पुलिस को पिता के बयान पर संदेह है क्योंकि सौदे में रकम के लेन-देन की पुष्टि हुई है। पुलिस अब पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस ने बच्चे और उसके पिता को थाने बुलाया है और सौदे में मध्यस्थता करने वाले व्यक्ति की भी तलाश कर रही है, उसे भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। पुलिस इसे मानव तस्करी और धर्म परिवर्तन से जुड़ा मामला मान रही है। कोतवाल संत कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद बच्चे को वापस लाया गया है। उन्होंने कहा कि हर पहलू पर जांच की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 10:24 pm

शाहगंज महोत्सव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम:जौनपुर पुलिस CCTV, ड्रोन से करेगी निगरानी

जौनपुर में गुरुवार से शुरू हो रहे शाहगंज महोत्सव के लिए पुलिस ने व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं। महोत्सव स्थल और आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन सर्विलांस और पुलिस बल द्वारा कड़ी निगरानी की जाएगी। महोत्सव में आने वाले आगंतुकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। इसी के तहत, अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरों का एक विस्तृत नेटवर्क स्थापित किया गया है। ये कैमरे भीड़ वाले सभी मार्गों और मंच क्षेत्रों पर चौबीसों घंटे निगरानी रखेंगे। इसके अतिरिक्त, ड्रोन कैमरों की मदद से पूरे परिसर की रियल-टाइम एरियल मॉनिटरिंग की जाएगी। इससे किसी भी आपात स्थिति में तत्काल कार्रवाई संभव हो सकेगी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल, त्वरित प्रतिक्रिया (QRT) टीमें, यातायात पुलिस और होमगार्ड के जवान लगातार गश्त करेंगे। इसका उद्देश्य भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा नियंत्रण को सुचारू बनाए रखना है। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे महोत्सव का आनंद शांति, संयम और सहयोग के साथ लें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत नजदीकी सुरक्षाकर्मी को देने का आग्रह किया गया है।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 10:23 pm

नीमच में चंदन चोरी का आरोपी गिरफ्तार:कैंट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दी दबिश; चोरी के उपकरण जब्त किए

नीमच की कैंट थाना पुलिस ने चंदन का पेड़ चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी में उपयोग किए गए कई उपकरण भी जब्त किए गए हैं। यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक भोपाल के निर्देश पर चोरी के मामलों में चल रहे विशेष अभियान के तहत की गई। शिकायत से शुरू हुई थी जांच 8 सितंबर को एक फरियादी ने कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके आवास परिसर से किसी अज्ञात व्यक्ति ने चंदन का पेड़ काटकर चुरा लिया है। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। मुखबिर की सूचना पर दबिश, आरोपी पकड़ाया कैंट थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी और उनकी टीम आरोपी की तलाश में लगातार जुटी थी। बुधवार शाम मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पामाखेड़ा निवासी कंवरलाल (58) पिता प्रताप बावरी, थाना मल्हारगढ़, जिला मंदसौर को गिरफ्तार कर लिया। उपकरण जब्त, आगे की पूछताछ जारी पुलिस ने आरोपी के पास से चंदन चोरी में प्रयुक्त विभिन्न उपकरण बरामद किए हैं। उससे पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि उसके साथ और कौन-कौन लोग शामिल थे और चोरी किए गए चंदन का क्या किया गया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और आवश्यकता पड़ने पर और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 10:23 pm

फलोदी में 26 और 27 दिसंबर को कुरजां महोत्सव:जिला कलेक्टर ने नोडल अधिकारी किए नियुक्त, लोक कलाएं होंगी मुख्य आकर्षण

फलोदी में कुरजां महोत्सव की तैयारियों को लेकर बुधवार को जिला कलक्टर श्वेता चौहान की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। 26 और 27 दिसंबर को होने वाले इस महोत्सव के सफल आयोजन के लिए जिला कलक्टर ने प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए और आवश्यक निर्देश दिए। नोडल अधिकारियों को विभागीय समन्वय, स्थल व्यवस्था, सुरक्षा, स्वच्छता, पर्यटकों के स्वागत, प्रतियोगिताओं के आयोजन और प्रदर्शनी सहित अन्य व्यवस्थाओं का प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। महोत्सव के दौरान खींचन के नाड़ी तालाब और फलोदी के रानीसर तालाब पर रात्रि दीपदान का आयोजन किया जाएगा। पर्यटकों के लिए ग्राम भ्रमण, बर्ड वाचिंग, हवेली भ्रमण, ऊंट नृत्य, तालाब भ्रमण, लटियाल माता मंदिर से रानीसर तालाब तक शोभायात्रा, स्थानीय उत्पादों और भोजन की प्रदर्शनी, मिस्टर एंड मिसेज फलोदी प्रतियोगिता, चित्रकला और फोटोग्राफी प्रदर्शनी जैसी कई रोचक गतिविधियां होंगी। एक सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। यह महोत्सव स्थानीय कलाकारों, हस्तशिल्पियों, उद्यमियों और खाद्य उत्पाद निर्माताओं को अपने उत्पाद प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करेगा। इससे जनभागीदारी बढ़ेगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन मिलेगा। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौतम चौधरी, एसडीएम पूजा चौधरी, उपखंड अधिकारी सत्यनारायण विश्नोई और पर्यटन विभाग के उप निदेशक भानु प्रताप सिंह सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 10:22 pm

मुख्यमंत्री साय 194 करोड़ के विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे:बलौदाबाजार में 94 कार्यों का लोकार्पण, 80 का भूमिपूजन; हितग्राहियों को मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बलौदाबाजार जिले के सुहेला में 4 दिसंबर 2025 को 194.79 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की सौगात देंगे। इसमें 41.91 करोड़ रुपये के 94 कार्यों का लोकार्पण और 152.87 करोड़ रुपये के 80 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। यह कार्यक्रम तहसील मुख्यालय सुहेला के दुर्गाेत्सव मैदान में आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उपमुख्यमंत्री अरुण साव कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। जिले के प्रभारी एवं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा अतिविशिष्ट अतिथि होंगे। रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, जांजगीर-चांपा सांसद कमलेश जांगड़े और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे। हितग्राहियों को सौंपेंगे आवास की चाबियां और चेक इस अवसर पर 16,013 हितग्राहियों को 5 करोड़ रुपये से अधिक की सामग्री और चेक वितरित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 1,073 हितग्राहियों को आवास की चाबियां सौंपी जाएंगी। प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अंतर्गत 5,000 किसानों को उनके अधिकार अभिलेखों का वितरण किया जाएगा। साइबर धोखाधड़ी के मामलों में 27 लाख रुपये की राशि वापसी के चेक वितरित किए जाएंगे। श्रम विभाग विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को 83 लाख रुपये के चेक प्रदान करेगा। आदिवासी विकास विभाग द्वारा 8,333 छात्रों को 4.25 करोड़ रुपये की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति दी जाएगी। छत्तीसगढ़ महिला कोष के अंतर्गत महिला स्व-सहायता समूहों और सक्षम योजना के 16 हितग्राहियों को 25 लाख रुपये के चेक मिलेंगे। खादी ग्रामोद्योग द्वारा मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 10 हितग्राहियों को 9.69 लाख रुपये और 'हम होंगे कामयाब' योजना के अंतर्गत 60 हितग्राहियों को 6.81 लाख रुपये के चेक वितरित किए जाएंगे।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 10:21 pm

बड़वानी बस स्टैंड के पास ऑटो गैरेज में आग:पास में सीएनजी पंप होने से मचा हड़कंप, लाखों का नुकसान; फायर फाइटर ने पाया काबू

बड़वानी जिला मुख्यालय के राजघाट रोड बस स्टैंड के पास बुधवार रात करीब 9:20 बजे एक ऑटो गैरेज की गुमटी में अचानक आग लग गई। अज्ञात कारणों से लगी इस आग में लाखों रुपए का सामान जल गया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई, क्योंकि गुमटी के पास ही सीएनजी और पेट्रोल पंप स्थित हैं। लपटें उठते ही लोग मदद को पहुंचे अमित नगर निवासी संजय नायरिया की यह गुमटी हर दिन की तरह रात में बंद थी। इसी दौरान अचानक आग भड़क उठी। लपटें देखते ही बस स्टैंड के आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की। तुरंत नगर पालिका के फायर फाइटर को सूचना दी गई। फायर टीम ने 15 मिनट में काबू पाया सूचना मिलते ही फायर फाइटर मौके पर पहुंचा और करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। क्विक रिस्पांस से बड़ा हादसा टल गया, क्योंकि गुमटी के बिल्कुल पास विद्युत डीपी, एक निजी अस्पताल की पार्किंग और लगभग 100 मीटर दूर सीएनजी व पेट्रोल पंप स्थित हैं। यदि आग फैलती, तो बड़ा विस्फोट हो सकता था। लाखों का नुकसान, कारण अज्ञात आग में खाद्यान्न, बर्तन, मोटर वाहनों का तेल, गैरेज का सामान और पूरी गुमटी जलकर खाक हो गई। अनुमानित नुकसान लाखों रुपए बताया जा रहा है। हालांकि आग कैसे लगी, इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। नगर पालिका और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 10:18 pm

KIUG में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का दबदबा:नाव की पैडलिंग गेम में 10 में से 9 गोल्ड जीते, एथलेटिक्स में खिलाड़ियों के चार नए मीट रिकॉर्ड

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स राजस्थान 2025 के 10वें दिन चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने कैनोइंग और कयाकिंग स्पर्धाओं में दबदबा दिखाते हुए 10 में से 9 गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिए। साथ ही यूनिवर्सिटी के खिलाड़ियों ने बुधवार को कुल 10 मेडल जीतकर कुल पदक संख्या 33 कर ली। ओवरऑल टैली में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी 33 गोल्ड, 13 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गई। इसके साथ ही सवाई मानसिंह स्टेडियम के एथलेटिक्स ट्रैक पर चार और मीट रिकॉर्ड टूटे। ऐसे में अब तक KIUG एथलेटिक्स में कुल 9 मीट रिकॉर्ड बन चुके हैं। वहीं बुधवार को जयपुर की राजस्थान यूनिवर्सिटी में एक खिलाड़ी के चोटिल होने के बाद जब एम्बुलेंस उसे लेने के लिए पहुंची। तो एम्बुलेंस ग्राउंड की मिट्टी में ही फंस गई। इसकी वजह से खिलाड़ी को काफी परेशान होना पड़ा। एथलेटिक्स में चार नए मीट रिकॉर्डबुधवार को महिलाओं की ट्रिपल जंप, पुरुषों की 110मी हर्डल्स, महिलाओं की डिस्कस थ्रो और पुरुषों की 4x400मी रिले में नए KIUG मीट रिकॉर्ड बने। मुंबई यूनिवर्सिटी रेस में लगभग पूरा समय आगे रही, लेकिन पंजाब यूनिवर्सिटी के लोकेश सिंह गुर्जर ने अंतिम 100 मीटर में यश जोशी को पीछे छोड़कर टीम को 3:12.40 सेकेंड के समय के साथ गोल्ड दिलाया। मुंबई की 3:12.73 सेकेंड की टाइमिंग भी पिछले मीट रिकॉर्ड से बेहतर रही। शिंटोमोन सीबी ने तोड़ा 110 मीटर का रिकॉर्डमहात्मा गांधी यूनिवर्सिटी के शिंटोमोन सीबी ने शुरुआत से अंत तक बढ़त बनाए रखी और 14.32 सेकेंड के साथ नया रिकॉर्ड बनाया। पिछले रिकॉर्डधारी विकास खोड़के ने 14.516 सेकेंड के साथ सिल्वर जीता। वहीं गुरु काशी यूनिवर्सिटी की सान्या यादव ने महिलाओं की डिस्कस थ्रो में 50.73 मीटर फेंककर नया मीट रिकॉर्ड बनाया। अलीना टी साजी ने ट्रिपल जंप रिकॉर्ड तोड़ामहात्मा गांधी यूनिवर्सिटी की अलीना ने 13.09 मीटर की जंप लगाकर रिकॉर्ड तोड़ा। पंजाब यूनिवर्सिटी की अर्शदीप कौर ने 12.80 मीटर के साथ सिल्वर जीता। कैनोइंग और कयाकिंग में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का जलवाउदयपुर में आयोजित स्पर्धाओं में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने महिलाओं में C-1, C-2, K-1, K-2 और K-4 के साथ पुरुषों में K-1, K-2, K-4 व C-2 में गोल्ड जीते। केवल पुरुषों की C-1 स्पर्धा में गुरु काशी यूनिवर्सिटी के टोंगब्रम रोशन सिंह ने गोल्ड जीतकर CU का क्लीन स्वीप रोका। सरबजोत–पलक की जोड़ी ने जीता गोल्डजगतपुरा शूटिंग रेंज में ओलिंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट सरबजोत सिंह और पलक ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम में केएलईएफ यूनिवर्सिटी को 17-15 से हराकर गोल्ड जीता। फुटबॉल और हॉकी में रोमांचक फाइनलमहिला फुटबॉल मुकाबले चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी भिवानी ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी को 2-0 से हराकर गोल्ड जीता। जबकि महिला हॉकी में केआईआईटी ने इतिहास रचते हुए अपना पहला हॉकी गोल्ड जीता। आईटीएम यूनिवर्सिटी को 1-0 से हराया। जबकि पुरुष हॉकी में गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ को 5-1 से हराकर खिताब जीता। टेबल टेनिस में जोधपुर में खेले गए फाइनल में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने 0-2 से पिछड़ने के बावजूद चितकारा यूनिवर्सिटी को 3-2 से हराया। वहीं महिलाओं में चितकारा यूनिवर्सिटी ने गोल्ड जीता। KIUG का पांचवां एडिशन राजस्थान के सात शहरों में हो रहा है। इसमें 222 यूनिवर्सिटी के 4448 खिलाड़ी 23 खेलों में हिस्सा ले रहे हैं। गेम्स का आयोजन स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया और राजस्थान स्टेट स्पोर्ट्स काउंसिल मिलकर कर रहे हैं, जबकि मेजबानी पूर्णिमा यूनिवर्सिटी कर रही है।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 10:13 pm

विश्वनाथ मंदिर के 34वें स्थापना दिवस पर भागवत कथा:लखनऊ के श्रीरामलीला पार्क में कृष्ण-रुक्मिणी विवाह प्रसंग

लखनऊ सीतापुर रोड योजना कॉलोनी स्थित श्रीरामलीला पार्क में विश्वनाथ मंदिर के 34वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का सातवां दिन बुधवार को भक्तिभाव और आध्यात्मिक उल्लास से परिपूर्ण रहा। कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। कथाव्यास आचार्य पं. गोविंद मिश्रा ने भगवान श्रीकृष्ण और माता रुक्मिणी के विवाह का पावन प्रसंग सुनाया। उन्होंने रुक्मिणी हरण, श्रीकृष्ण की दिव्य करुणा और आदर्श गृहस्थ जीवन के संदेश पर प्रकाश डाला। पं. मिश्रा ने कहा कि पति की सेवा, विश्वास और वचनों का पालन ही स्त्री धर्म की सर्वोच्च शिक्षा है। तुलसी और शालिग्राम भगवान का विशेष पूजन किया इस दौरान विवाह उत्सव धूमधाम से मनाया गया। भक्तों ने तुलसी और शालिग्राम भगवान का विशेष पूजन किया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। पारंपरिक वेशभूषा में सजी महिलाएँ नृत्य करती दिखाई दीं, जिससे पूरे परिसर में उत्सव का अलौकिक माहौल बन गया।पं. गोविंद मिश्रा ने भगवान श्रीकृष्ण द्वारा गिरिराज पर्वत उठाने का चमत्कारिक प्रसंग भी सुनाया। उन्होंने बताया कि यह घटना केवल शक्ति का प्रतीक नहीं, बल्कि भक्तों की रक्षा और उन पर भरोसे का संदेश देती है। समापन में भंडारे के साथ कथा का आयोजन शाम को वृंदावन से आए कलाकारों ने प्रभु श्रीराम विवाह का भव्य मंचन प्रस्तुत किया। जनकपुर की सजावट, बारात का प्रस्थान और भव्य स्वागत ने दर्शकों को त्रेतायुग का अनुभव कराया। भक्तों ने पुष्पवर्षा कर और नृत्य करते हुए बारात का स्वागत किया।इस अवसर पर सुधीर बोरा, जीतेश श्रीवास्तव, डॉ. एस.के गोपाल सहित बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित रहे। महिला सत्संग मंडल की अध्यक्षा कमलेश दुबे ने बताया कि गुरुवार को हवन, पूर्णाहुति और विशाल भंडारे के साथ कथा और रासलीला का समापन होगा।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 10:06 pm

INQUA-2027 कांग्रेस का उद्घाटन:लखनऊ के BSIP में प्रो. महेश जी. ठक्कर ने किया

लखनऊ के बीरबल साहनी इंस्टीट्यूट ऑफ पैलियोसाइंसेज (BSIP) में आज प्रतिष्ठित INQUA-2027 कांग्रेस का औपचारिक उद्घाटन किया गया। BSIP के निदेशक प्रोफेसर महेश जी. ठक्कर ने इस समारोह की अध्यक्षता की और उपस्थित प्रतिभागियों तथा आमंत्रित अतिथियों को संबोधित किया। प्रोफेसर ठक्कर ने कहा कि भारत में INQUA-2027 कांग्रेस की मेजबानी के राष्ट्रीय महत्व पर जोर दिया। उन्होंने BSIP की वैज्ञानिक योजना, वैश्विक सहयोग और उत्कृष्ट इवेंट मैनेजमेंट के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने आयोजन समिति के निरंतर प्रयासों और कांग्रेस की आयोजन सचिव डॉ. बिनीता फरतियाल के नेतृत्व की सराहना की। वैज्ञानिक भागीदारी के लिए एक महत्वपूर्ण चरण प्रोफेसर ठक्कर ने प्रशासनिक और तकनीकी टीमों के योगदान को भी सराहा। इनमें आरडीसीसी संयोजक डॉ. अनुपम शर्मा, बीएसआईपी के रजिस्ट्रार संदीप कुमार शिवहरे और अन्य विशेषज्ञ शामिल थे, जिन्होंने योजना और तैयारियों में सक्रिय भूमिका निभाई। उद्घाटन के दौरान, उन्होंने घोषणा की कि एब्स्ट्रैक्ट्स ऑनलाइन सबमिशन पोर्टल 15 दिसंबर 2025 से खुल जाएगा। यह राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय शोधकर्ताओं की वैज्ञानिक भागीदारी के लिए एक महत्वपूर्ण चरण होगा। प्रोफेसर ठक्कर ने विश्वास व्यक्त किया कि BSIP वैश्विक कांग्रेस की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है और सभी परिचालन तथा संगठनात्मक आवश्यकताओं को पूरा कर रहा है। देश-विदेश के शोधकर्ताओं की भागीदारी की उम्मीद समारोह का समापन एक औपचारिक समीक्षा और प्रशंसा सत्र के साथ हुआ, जिसमें BSIP के वैज्ञानिकों, तकनीकी कर्मचारियों और आयोजन टीम के समन्वित प्रयासों की सराहना की गई। INQUA-2027 कांग्रेस की तैयारियां पूरी गति से जारी हैं, और इस आयोजन में देश-विदेश के शोधकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी की उम्मीद है।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 10:05 pm

कोंडागांव में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर कार्यक्रम:विधायक लता उसेंडी ने दिव्यांगजनों की प्रतिभा और कल्याण पर जोर दिया, योजनाओं की जानकारी और शिविर आयोजित

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित एनसीसी ग्राउंड में एक जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष और कोंडागांव विधायक लता उसेंडी इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थीं। इस कार्यक्रम में दिव्यांगजनों के अधिकारों और कल्याण से संबंधित सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। दिव्यांगता प्रमाण पत्र और कृत्रिम अंग बनाने के लिए एक विशेष शिविर भी लगाया गया। इसके अतिरिक्त, खेल प्रतियोगिताएं और रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष रीता शोरी, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष नरपति पटेल और उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मुख्य अतिथि विधायक लता उसेंडी ने अपने संबोधन में कहा कि दिव्यांगजन विशेष प्रतिभाओं से युक्त होते हैं और वे एकाग्रता तथा कड़ी मेहनत से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ते हैं। उन्होंने बताया कि सरकार दिव्यांगजनों के कल्याण और सर्वांगीण विकास के लिए कई योजनाएं चला रही है, और समाज को यह सुनिश्चित करने में सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए कि इन योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। दिव्यांगजनों के हौसले और संकल्पों का उत्सव बताया नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष नरपति पटेल ने इस दिन को दिव्यांगजनों के हौसले, उम्मीदों और संकल्पों का उत्सव बताया। उन्होंने जोर दिया कि सरकार की मंशा के अनुरूप उन्हें शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाते हुए शिक्षा, खेल सहित सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने कहा कि जिले के समग्र विकास के साथ दिव्यांगजनों को साथ लेकर चलना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि शासन की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जा रहा है और उनके लिए बेहतर अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। कलेक्टर ने यह भी जानकारी दी कि दिव्यांग बच्चों के लिए जिले में एक विशेष विद्यालय शुरू करने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में महावीर जयपुर फुट सेंटर जगदलपुर द्वारा कृत्रिम हाथ और कृत्रिम पैर बनाने के लिए एक विशेष शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में 8 व्हील चेयर, 5 ट्रैक साइकिल और 2 कैलीपर्स वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त, 75 यूडीआईडी (विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र) आवेदनों का पंजीकरण हुआ और 50 कृत्रिम पैर एवं कैलिपर्स के लिए भी पंजीकरण किया गया।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 10:04 pm

लेखपालों ने SDM पर जबरन काम कराने का आरोप लगाया:सीतापुर में प्रदर्शन, SDM ने आरोपों को नकारा, लेखपालों की हड़ताल जारी

सीतापुर में सदर तहसील में बुधवार देर शाम लेखपालों और एसडीएम सदर धामिनी एम. दास के बीच विवाद गहरा गया। लेखपालों ने एसडीएम पर तानाशाही रवैये का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके दो साथियों सदर तहसील के लेखपाल रमाकांत और हरगांव के लेखपाल दीपक को चेंबर में जबरन बैठाकर बनाकर SIR का काम कराने का दबाव बनाया गया। आरोपों के विरोध में लेखपाल रात में ही तहसील परिसर में धरने पर बैठ गए और नारेबाजी शुरू कर दी। देर रात तक धरना स्थल पर लेखपालों की भीड़ जुटती रही। लेखपाल कुलदीप ने आरोप लगाया कि दोनों साथियों को जबरन चेंबर में रोककर बीएलओ के कार्य को पूरा कराने का दबाव बनाया गया। उनका कहना था कि दोनों को बताया गया कि कहीं जाने नहीं दिया जाएगा और दिन-रात वहीं बैठकर काम करना होगा। कुलदीप का यह भी आरोप है कि साथियों को खाना-पानी तक नहीं दिया गया। हालांकि जब दोनों लेखपालों से पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि उन्हें भोजन और पानी दिया गया है, लेकिन कुलदीप ने उनके इस बयान को “दबाव में दिया गया” करार दिया। उधर, लेखपालों के आरोपों को एसडीएम सदर धामिनी एस. दास ने सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि किसी को बंधक नहीं बनाया गया, बल्कि दोनों लेखपालों को केवल कार्य पूरा करने के लिए चेंबर में बैठाया गया था। एसडीएम ने बताया कि दोनों को एक सप्ताह से लंबित कार्य पूरा करने को कहा जा रहा था, लेकिन वे लगातार टाल रहे थे। एसडीएम ने यह भी दावा किया कि लेखपाल दीपक के खिलाफ शिकायत पत्र भी मिला था और वह फोन पर भी उपलब्ध नहीं हो रहे थे। इसलिए दोनों को कार्यालय में बैठकर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए। एसडीएम के अनुसार, दिनभर में दोनों ने वह कार्य पूरा कर दिया जो एक सप्ताह से लंबित था, और उन्हें खाना-पानी भी उपलब्ध कराया गया। विवाद के बीच देर रात तक सदर तहसील में लेखपालों का धरना जारी रहा।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 10:04 pm

यूपी संगीत नाटक अकादमी प्रतियोगिता: कथकमें काश्वी, विधि, मैत्री प्रथम:प्रादेशिक संगीत प्रतियोगिता का पहला चरण संत गाडगे ऑडिटोरियम में संपन्न

उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की प्रादेशिक संगीत प्रतियोगिता का प्रथम चरण 1 से 3 दिसंबर तक संत गाडगे जी ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। बुधवार, 3 दिसंबर को कथक की बाल, किशोर और युवा वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें काश्वी अग्रवाल, विधि जोशी और मैत्री जोशी ने अपने-अपने वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बाल वर्ग में काश्वी अग्रवाल ने प्रथम, दिव्यांशी सिंह ने द्वितीय और जयंतिका मिश्रा ने तृतीय स्थान हासिल किया। किशोर वर्ग में विधि जोशी प्रथम रहीं, जबकि वान्या भगत द्वितीय और अद्विका शांडिल तृतीय स्थान पर रहीं। युवा वर्ग में मैत्री जोशी ने पहला स्थान प्राप्त किया, वहीं वंदिता द्वितीय और आयुश्री तृतीय स्थान पर रहीं। प्रतिभागियों ने पारंपरिक कथक की उड़ान प्रस्तुत दी प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में अकादमी के अध्यक्ष प्रो. जयंत खोत, उपाध्यक्ष विभा सिंह और निदेशक डॉ. शोभित कुमार नाहर उपस्थित रहे। उन्होंने आमंत्रित निर्णायक जबलपुर की मोहिनी मोघे, भोपाल की विजया शर्मा और दिल्ली की शाम्भवी शुक्ला के साथ संयुक्त रूप से मंगल दीपक प्रज्वलित किया। निर्णायकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया। प्रतियोगिता का मंच संचालन समरीन ने किया। बाल वर्ग में मेरठ की काश्वी अग्रवाल ने ठुमरी “काहे रोकत डगर प्यारे” और पारंपरिक कथक की उड़ान प्रस्तुत की। दिव्यांशी सिंह ने “माता काली तू कल्याणी” पर प्रदर्शन किया, जबकि काएना ने ठुमरी “काहे रोकत डगर” प्रस्तुत की। किशोर वर्ग में विधि जोशी ने दुर्गा स्तुति और बनारसी दादरा प्रस्तुत की। युवा वर्ग में बनारस की संस्कृति शर्मा ने शिव स्तुति “नागेन्द्र हराय” से शुरुआत की और अन्वेषा दत्ता ने “डिमिक डिमिक डमरू” पर प्रस्तुति दी। दूसरा सत्र गायन का होगा अकादमी ने वर्ष 2024-25 में संभागीय शास्त्रीय प्रतियोगिता का स्वर्ण जयंती वर्ष मनाया था, जिसमें प्रदेश के 18 संभागों के 21 केंद्रों पर लगभग 900 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। वर्ष 2025-26 में यह प्रतियोगिता 23 केंद्रों पर आयोजित हुई, जिसमें लगभग 1100 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस वर्ष लखीमपुर और फर्रुखाबाद को दो नए केंद्र के रूप में जोड़ा गया। आगामी सत्र गायन का होगा, जो 8 से 11 दिसंबर तक चलेगा।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 10:04 pm

लखनऊ पसमांदा समाज ने मौलाना मदनी का विरोध किया:अनीस बोले- जिहाद जैसे शब्द समाज को बांटने वाले, लोगों को जोड़ने की बात करना चाहिए

लखनऊ में पसमांदा मुस्लिम समाज ने जताई नाराजगी । अध्यक्ष अनीस मंसूरी ने मौलाना महमूद मदनी के हालिया बयान को विवादित और अनावश्यक बताया। उन्होंने कहा कि इस बयान ने समाज में नई बहस छेड़ दी है। मंसूरी ने कहा कि ‘जिहाद’ जैसे शब्दों को बार-बार सार्वजनिक मंचों पर उठाने से मुसलमानों विशेष रूप से पसमांदा समाज की वास्तविक समस्याएँ हाशिए पर चली जाती हैं और समाज में अनावश्यक तनाव फैलता है। अनीस मंसूरी ने कहा कि मदनी के बयान से मुसलमानों को लाभ के बजाय नुकसान हुआ है। ऐसी शब्दावली बहुसंख्यक समाज के मन में गलतफहमियाँ गहरी करती है और पूरे समुदाय को संदेह के घेरे में खड़ा करती है । उन्होंने इसे नेतृत्व का गुण नहीं, बल्कि समुदाय को गुमराह करने का तरीका बताया। कोई भी समझदार व्यक्ति ऐसी बयानबाजी से बचता है जिससे समाज मे विवाद जन्म लेता है। मंसूरी ने कहा कि मुसलमानों की असली चुनौतियाँ रोज़गार, शिक्षा, पसमांदा समाज का सामाजिक-आर्थिक पिछड़ापन और सरकारी योजनाओं में बराबरी की हिस्सेदारी है। इन पर ध्यान देने के बजाय विवादित शब्दों पर शोर मचाना समुदाय के साथ नाइंसाफी है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यदि महमूद मदनी सच में मुसलमानों की एकता की बात करते हैं, तो पहले उन्हें अपने ही चाचा मौलाना अरशद मदनी से मतभेद खत्म करने चाहिए, क्योंकि यह भी एक जिहाद है और सबसे जरूरी जिहाद। मंसूरी ने कहा कि जब परिवार ही बंटा हो तो पूरे समाज को एकजुट करने की बातें व्यावहारिक नहीं लगती। समुदाय को भाषणों से नहीं, बल्कि नीयत, ईमानदार कोशिश और कर्मों से संदेश दिया जाता है। मंसूरी ने स्पष्ट किया कि पसमांदा समाज किसी भी ऐसी बयानबाज़ी का समर्थन नहीं करेगा जिससे सामाजिक सौहार्द कमजोर हो या मुसलमानों की सुरक्षा और भविष्य प्रभावित हो।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 10:03 pm

सड़क हादसे में घायल एक और श्रद्धालु की मौत:सूरजपुर में दो दिन पहले पेड़ से टकरा गई थी बोलेरो वाहन,इलाज के दौरान दम तोड़ा

सूरजपुर जिले के शक्तिपीठ मां कुदरगढ़ धाम से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो 1 दिसंबर की शाम ग्राम घुई के पास तेज रफ्तार में पेड़ से टकरा गई थी। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई थी, वहीं एक अन्य युवक ने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दो अन्य घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के कुम्हिया गांव के श्रद्धालु रविवार को बोलेरो में सवार होकर सूरजपुर के मां कुदरगढ़ी धाम में दर्शन के लिए पहुंचे थे। देर शाम वे वापस मध्यप्रदेश जाने के लिए निकले थे। ओड़गी एवं चांदनी-बिहारपुर के बीच बांक गांव के पास तेज रफ्तार में श्रद्धालुओं की बोलेरो क्रमांक UP 61 AA 6191 पेड़ से जा टकराई। एक घायल की इलाज के दौरान मौत हादसे में बोलेरो सवार युवक सतीश ठाकुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। हादसे में गंभीर रूप से घायल चार सवालों को रेफर कर दिया गया था। अन्य सवारों का इलाज ओड़गी और सूरजपुर हॉस्पिटल में किया गया। गंभीर रूप से घायल कुम्हिया निवासी अर्जुन जायसवाल (18 वर्ष) की बुधवार सुबह को इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में मौत हो गई। पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमॉर्टम कराया एवं परिजनों को सौंप दिया है। हादसे में एक ही गांव के दो युवकों की मौत से ग्रामीणों में शोक है। घायलों ने बताया कि हादसे के दौरान वाहन की रफ्तार तेज थी एवं चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका, जिसके कारण बोलेरो पेड़ से टकरा गई थी।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 9:58 pm

सड़क सुरक्षा के लिए 181 करोड़ रुपये की परियोजनाएं मंजूर:व्हाट्स एप से भेजे जाएंगे चालान और यातायात नियमों के प्रति किया जाएगा जागरुक

मुख्य सचिव एस.पी. गोयल की अध्यक्षता में आज सड़क सुरक्षा कोष प्रबंधन समिति की बैठक हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए परिवहन विभाग एवं यातायात निदेशालय की कुल 181.55 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। इसमें परिवहन विभाग के लिए 146.करोड़ रुपये और यातायात निदेशालय के लिए 35 करोड़ रुपये शामिल हैं। बैठक में फरवरी 2026 में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत प्रस्तावित लार्ज स्केल सेंसिटाइजेशन इवेन्ट के लिए 3 करोड़ रुपये, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों को रोड सेफ्टी क्लबों के माध्यम से जागरूक करने एवं उनकी गतिविधियों के लिए 2.25 करोड़ रुपये, ब्लॉक, जिला, मंडल एवं राज्य स्तर पर सड़क सुरक्षा प्रतियोगिताओं एवं पुरस्कार वितरण के लिए 1.91 लाख रुपये, सड़क सुरक्षा सप्ताह, पखवाड़ा एवं माह के अंतर्गत सभी 75 जिलों में जन-जागरूकता कार्यक्रमों के लिए 2.44 करोड़ रुपये, जनपदों में सुधारात्मक कार्यों के लिए 2.25 करोड़ रुपये, सड़क सुरक्षा मित्र योजना के तहत चयनित 28 जिलों के लिए 14 लाख रुपये, परिवहन निगम की समस्त बसों में प्रचार-प्रसार के लिए एक करोड़ रुपये और व्हाट्सएप मेटा के माध्यम से ई-चालान एवं जागरूकता संदेश भेजने के लिए 50 लाख रुपये की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा बाराबंकी, बुलन्दशहर, शाहजहांपुर, पीलीभीत, शामली, लखनऊ, उन्नाव, अलीगढ़ एवं औरैया जनपदों में निर्माणाधीन डिटेंशन यार्ड के लिए 12 करोड़ रुपये और बलिया के प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापना के लिए 2.03 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। साल 2024 के सड़क दुर्घटना आंकडों के आधार पर प्रदेश में घटित कुल दुर्घटना मृत्यु का 50 प्रतिशत भाग वाले प्रदेश के 25 जिलों हरदोई, मथुरा, आगरा, लखनऊ, बुलन्दशहर, कानपुर नगर, प्रयागराज, सीतापुर, उन्नाव, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, बरेली, अलीगढ़, गौतमबुद्ध नगर, शाहजहांपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, बदायूं, मेरठ, बिजनौर, आजमगढ़, फतेहपुर, गाजियाबाद, जौनपुर और फिरोजाबाद में इलेक्ट्रॉनिक इन्फोर्समेंट डिवाइसेज की स्थापना के लिए प्रति जिला एक करोड़ रुपये और बाकी 50 जिलों प्रति जिला 50 लाख रुपये यानी कुल 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। प्रवर्तन को और सशक्त बनाने के लिए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (सड़क सुरक्षा) के लिए प्रथम चरण में 18 अत्याधुनिक इंटरसेप्टर वाहन (एएनपीआर 360 डिग्री कैमरा, स्पीड रडार गन, ब्रेथ एनालाइजर आदि से सुसज्जित) की खरीद के लिए 5.76 करोड़ रुपये और क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों के लिए 106 हाई-टेक टैबलेट के लिए 53 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। यातायात निदेशालय द्वारा 25 करोड़ रुपये की लागत से 4,500 आयरन बैरियर, 4,525 फोल्डिंग बैरियर, 7,200 सेफ्टी हेलमेट, 8,000 फ्लोरोसेन्ट जैकेट, 270 ब्रेथ एनालाइजर, 85 स्पीड लेजर गन, 15 चार-पहिया एवं 62 दो-पहिया इंटरसेप्टर वाहनों की खरीद भी की जाएगी।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 9:57 pm

गौरेला में 100 क्विंटल धान जब्त:बजरंग किराना स्टोर से अधिक स्टॉक मिलने पर कार्रवाई, मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के साथ ही अवैध भंडारण और परिवहन पर कड़ी नजर रखी जा रही है। कलेक्टर के निर्देश पर जांच दल लगातार निरीक्षण और कार्रवाई कर रहे हैं। इसी क्रम में टीकरकला गौरेला स्थित बजरंग किराना स्टोर के संचालक राधेश्याम साहू के पास से लगभग 100 क्विंटल (250 बोरी) धान जब्त किया गया। यह धान स्टॉक से अधिक मात्रा में पाया गया और इसके लिए आवश्यक दस्तावेज भी मौजूद नहीं थे। इस मामले में मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। जिले में अब तक 748 किसानों द्वारा कुल 35.4409 हेक्टेयर रकबा का समर्पण किया गया है। यह समर्पण 19 समितियों के माध्यम से हुआ है। किसानों का धान समर्पण जारी प्राप्त जानकारी के अनुसार, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति गौरेला के 32 किसानों ने 0.3089 हेक्टेयर, भर्रीडांड़ समिति के 1 किसान ने 0.0230 हेक्टेयर, धनौली समिति के 22 किसानों ने 1.4590 हेक्टेयर और मरवाही समिति के 26 किसानों ने 1.6730 हेक्टेयर रकबा समर्पित किया है। इसी तरह, नवागांव पेण्ड्रा समिति के 88 किसानों ने 4.1310 हेक्टेयर, मेढुका समिति के 58 किसानों ने 3.0700 हेक्टेयर, सिवनी समिति के 37 किसानों ने 0.9739 हेक्टेयर, खोडरी समिति के 27 किसानों ने 0.4100 हेक्टेयर और कोडगार समिति के 22 किसानों ने 1.1520 हेक्टेयर रकबा समर्पित किया है। पेण्ड्रा समिति में 98 किसानों ने 6.5076 हेक्टेयर, लालपुर समिति में 59 किसानों ने 2.2694 हेक्टेयर, देवरीकला समिति में 55 किसानों ने 3.7786 हेक्टेयर, जोगीसार समिति में 2 किसानों ने 0.0220 हेक्टेयर, तरईगांव समिति में 34 किसानों ने 1.5230 हेक्टेयर, बंशीताल समिति में 24 किसानों ने 2.7824 हेक्टेयर, तेंदुमुड़ा समिति में 16 किसानों ने 0.8650 हेक्टेयर और लरकेनी समिति में 76 किसानों ने 2.4621 हेक्टेयर रकबा समर्पित किया है।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 9:57 pm

तीन दिवसीय शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता 'क्लासिकल वॉयस ऑफ इंडिया' शुरू:संगीत मिलन संगठन ने भव्य आयोजन किया, देशभर से कलाकार शामिल

संगीत मिलन संगठन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता 'क्लासिकल वॉयस ऑफ इंडिया-2025' का शुक्रवार को भव्य शुभारंभ हुआ। रामकृष्ण मठ के सचिव स्वामी मुक्तिनाथानंद ने मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया और माँ सरस्वती को नमन किया। उद्घाटन समारोह में संगीत मिलन के संस्थापक पं. मिलन देबनाथ और सचिव अरुंधति चौधरी उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल के प्रतिष्ठित सदस्य प्रो. सौभाग्यवर्धन (चंडीगढ़), उस्ताद वसीम अहमद खान (कोलकाता) और पं. शिरीष शाह (मुंबई) भी मौजूद थे। डॉ. निष्ठा शर्मा, डॉ. अंजना मिश्रा और सुमित मलिक सहित कई अन्य गणमान्य अतिथियों ने भी शिरकत की। वार्षिक स्मारिका का विमोचन किया गया प्रतियोगिता के पहले दिन 'संगीत मिलन क्लासिकल वॉयस ऑफ इंडिया' की वार्षिक स्मारिका का विमोचन किया गया। इस स्मारिका में प्रतियोगिता की मुख्य झलकियाँ, निर्णायकों और गुरुओं के लेख, प्रतिभागियों की चयन यात्रा तथा संगीत मिलन की भविष्य की योजनाएँ शामिल हैं। पहले दिन की प्रतियोगिताएँ विशेष रूप से शास्त्रीय गायन पर केंद्रित थीं। जूनियर, मिडिल और सीनियर वर्गों में देशभर के युवा कलाकारों ने अपनी प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन किया। महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर सहित विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों ने इस आयोजन को राष्ट्रीय स्तर का बना दिया। संगीत साधना ईश्वर से मिलन का एक सरल मार्ग मुख्य अतिथि स्वामी मुक्तिनाथानंद ने अपने संबोधन में कहा कि मनुष्य जीवन का उद्देश्य ईश्वर दर्शन है, और संगीत साधना ईश्वर से मिलन का एक सरल तथा पवित्र मार्ग है। उन्होंने शास्त्रीय संगीत को नई पीढ़ी से जोड़ने के संगीत मिलन के प्रयासों की सराहना की। पहले दिन कुल 27 प्रतिभागियों ने अपनी आकर्षक प्रस्तुतियाँ दीं। मिडिल वर्ग में वाराणसी की नियति वर्मा ने राग मुल्तानी से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया । जूनियर वर्ग से लुधियाना की श्रेयांशी पाहवा ने पारंपरिक ध्रुपद शैली में प्रस्तुति देकर प्रशंसा बटोरी। सीनियर वर्ग में अलोलिका कोलाय ने राग भोपाली में भावपूर्ण गायन किया, जबकि अजमेर (राजस्थान) के डेनिस फ्रेंकलिन ने राग टोडी के माध्यम से परंपरा और आधुनिकता का सुंदर संगम प्रस्तुत किया।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 9:56 pm

इस महीने के अंतिम सप्ताह में एमपी आएंगे जेपी नड्‌डा:दिल्ली में सीएम ने की मुलाकात, 4 मेडिकल कॉलेजों का करेंगे भूमिपूजन

सीएम डॉ. मोहन यादव बुधवार दोपहर को अचानक दिल्ली पहुंचे। दिल्ली में उन्होंने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा से मुलाकात की। नड्‌डा से मुलाकात के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ने बताया हमारे एमपी में चार मेडिकल कॉलेजों का पीपीपी मोड पर भूमिपूजन होने वाला है। चार नए मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन कार्यक्रम प्रस्तावित है। ये मेडिकल कॉलेज पन्ना, बैतूल, कटनी और धार में शुरू होंगे। सीएम ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री नड्‌डा जी दिसंबर के अंतिम सप्ताह में समय दे रहे हैं। मध्य प्रदेश अलग-अलग क्षेत्रों में प्रगति कर रहा है। ऐसे में उनका मध्य प्रदेश की धरती पर अभिनंदन है। एनटीपीसी के चेयरमेन सीएम से मिले NTPC के चेयरमैन गुरदीप सिंह ने बुधवार को नई दिल्ली में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भेंट की। उन्होंने सीएम को ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में हुए एग्रीमेंट की प्रोग्रेस की जानकारी दी। नरसिंहपुर जिले के गाडरवाड़ा में 6000 करोड़ की लागत से स्थापित होने वाली 660 मेगावॉट की दूसरी इकाई के भूमिपूजन की तैयारियों के बारे में चर्चा की। एनटीपीसी के चेयरमेन ने NTPC की ओर से परमाणु संयंत्र और सोलर प्लांट लगाने के लिए राज्य के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया ।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 9:55 pm

गोमती नगर महासमिति ने जरूरतमंदों को बांटी राहत सामग्री:विनय खंड-5 और बेल्हा गांव में कंबल, कपड़े और भोजन वितरित

गोमती नगर जनकल्याण महा समिति के आह्वान पर विश्वास खंड-3 और विनय खंड-5 जनकल्याण समितियों ने संयुक्त रूप से जरूरतमंदों को सहायता प्रदान की। इस पहल के तहत विनय खंड-5 स्थित टीसीआई सेंटर के पास और बेल्हा गांव में कंबल, पेंट-शर्ट, महिलाओं और बच्चों के वस्त्र तथा खाद्य सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर महासमिति के महासचिव डॉ. राघवेंद्र शुक्ला ने बताया कि गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों की मदद करना ही समिति का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा ताकि अधिक से अधिक लोगों तक राहत पहुंचाई जा सके। बच्चों के लिए वस्त्र और खाद्य सामग्री वितरण किया महिला प्रभारी नीलम सिंह ने इस दौरान कहा कि महिलाओं और बच्चों के लिए वस्त्र और खाद्य सामग्री की उपलब्धता अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि समिति समय- समय पर इस तरह के सेवा कार्य आयोजित कर सामाजिक सहयोग की मिसाल कायम करती है। ये लोग शामिल हुए कार्यक्रम में समिति के कई पदाधिकारी और सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। इनमें सचिव संजय निगम, संगठन सचिव अरुण कुमार गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता, अजय सिंह, ओम प्रकाश, महिला प्रभारी नीलम सिंह, पुष्पा तिवारी, पूनम गुप्ता, शशि निगम, प्रियंका शुक्ला, कंचन यादव, बीना शर्मा, पुष्पलता तिवारी, श्रुति श्रीवास्तव, सुधा श्रीवास्तव, डॉ. चित्रा सक्सेना और प्रमोद मिश्रा शामिल थे।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 9:54 pm

DIG भुल्लर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल:CBI ने चंडीगढ़ कोर्ट में करप्शन केस में फाइल की , जल्दी ही आरोप तय होंगे

पंजाब पुलिस के DIG हरचरण सिंह भुल्लर के खिलाफ रिश्वत मामले में CBI ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। मामले में बिचौलिए कृष्नु शारदा को भी आरोपी बनाया गया है। करप्शन एक्ट की धाराओं के तहत चार्जशीट दाखिल की गई है। पहले यह चर्चा थी कि CBI इस मामले में 15 दिसंबर को चार्जशीट फाइल करेगी। वहीं, कल आरोपी DIG का रिमांड भी खत्म हो रहा है और उसे अदालत में पेश किया जाएगा। इस दौरान उन्हें चार्जशीट की कॉपी भी दी जाएगी। मोहाली आफिस से किया था अरेस्ट डीआईजी को 16 अक्टूबर को सीबीआई ने मोहाली स्थित कार्यालय से अरेस्ट किया था। पहले सीबीआई ने दलाल कृष्नु शारदा को अरेस्ट किया था, उसके बाद डीआईजी को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान उन पर पांच लाख रुपए रिश्वत लेने के आरोप में कार्रवाई की गई थी। इसके बाद उनके घर पर दबिश दी गई, जहाँ से सात करोड़ 50 लाख रुपए, महंगी घड़ियाँ, शराब और गाड़ियों की चाबियां बरामद हुई थीं। गिरफ्तारी को हाईकोर्ट में दी चुनौती DIG भुल्लर द्वारा अपनी गिरफ्तारी को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दी हुई। याचिका पर हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि वह दिल्ली स्पेशल पुलिस एस्टैब्लिशमेंट (DSPE) एक्ट की धारा 5 और 51 के तहत जारी किसी भी आदेश का रिकॉर्ड अदालत में पेश करे। इससे यह पता लगाया जा सकेगा कि क्या चंडीगढ़ में राज्य के कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के लिए सीबीआई को कोई वैध अधिकार या आदेश दिया गया था। हालांकि अभी तक केंद्र ने जवाब दाखिल करना है। इससे पहले ही चार्जशीट दाखिल हुई है। विजिलेंस भी दर्ज कर चुकी है केस भुल्लर मामले में सीबीआई ने उन पर करप्शन एक्ट के साथ ही आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया है। दूसरी तरफ पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने भी उन पर आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया है। लेकिन अभी तक पंजाब विजिलेंस आरोपी का रिमांड नहीं ले पाई है। इस समय वह बुड़ैल जेल में बंद है। वहीं, उन्होंने कुछ समय पहले चंडीगढ़ अदालत में याचिका दायर की थी। साथ ही गद्दे की मांग की थी। उनका कहना था कि उनकी पीठ में दर्द हो रही है। अदालत ने जेल सुपरिटेंडेंट को इस संबंध में कार्रवाई के आदेश दिए थे। इससे पहले भुल्लर के बैंक खाते अटैच किए गए हैं। ईडी की भी केस पर है नजर इस मामले में केंद्रीय एजेंसी ईडी भी नज़र रखे हुए है। ईडी की तरफ से केस से जुड़े सारे दस्तावेज जुटाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि आने वाले समय में ईडी भी इस मामले में एक्शन लेगी। ईडी ने सारा रिकॉर्ड जुटा लिया है।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 9:53 pm

साढ़ में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या:पारिवारिक विवाद के बाद तीन बच्चों की मां ने दी जान, फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर जुटाए साक्ष्य

कानपुर के साढ़ थाना क्षेत्र के करचुलीपुर गांव में एक 28 वर्षीय महिला ने अपने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। मृतका की पहचान करचुलीपुर निवासी शालू (28) पत्नी महेंद्र के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, शालू ने सुबह अपने बच्चों को स्कूल के लिए तैयार किया और टिफिन पैक कर पति महेंद्र के साथ उन्हें स्कूल भेजा। जब महेंद्र बच्चों को स्कूली वैन में बैठाकर घर लौटे, तो उन्होंने शालू को फांसी के फंदे पर लटका पाया।ई की जाएगी। शालू के तीन बच्चे हैं, जिनमें दो बेटियां और एक बेटा शामिल हैं। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले महेंद्र और उनके भाइयों के बीच घर के पानी की निकासी को लेकर विवाद हुआ था। इस विवाद की शिकायत भी की गई थी। हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि बाद में आपसी समझौता हो गया था, लेकिन इस बात को लेकर परिवार में तनाव बना हुआ था। शालू मूल रूप से फतेहपुर जनपद के मलवा थाना क्षेत्र के कुश्ती कला गांव की रहने वाली थीं। उनकी शादी करीब नौ साल पहले हुई थी। साढ़ थाना प्रभारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवा

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 9:53 pm

नवोदय डिप्टी कमिश्नर बी.के. सिन्हा को विदाई:लखनऊ में समारोह, पूर्व छात्र-शिक्षक हुए शामिल

नवोदय विद्यालय समिति, लखनऊ संभाग के डिप्टी कमिश्नर बी.के. सिन्हा को विदाई दी गई। लखनऊ में आयोजित एक समारोह में बड़ी संख्या में पूर्व छात्र, शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे। सिन्हा ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुल 89 नवोदय विद्यालयों का दो वर्ष तक संचालन किया। बी.के. सिन्हा के कार्यकाल में विद्यालयों के अवसंरचना विकास, अनुशासन, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और तकनीकी उन्नयन को गति मिली। पीएम श्री विद्यालय योजना के तहत मिली नई सुविधाओं का क्रियान्वयन भी उनके नेतृत्व में सफलतापूर्वक हुआ। तकनीकी शिक्षा और डिजिटल संसाधनों के विस्तार समारोह में एसएसबी लखनऊ के डिप्टी कमांडेंट अवनीश चौबे ने सिन्हा के प्रशासनिक योगदान के बारे में बताया। पूर्वांचल जनशक्ति फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद प्रकाश राय ने कहा कि सिन्हा द्वारा स्थापित अनुशासन और दूरदर्शिता प्रेरणादायक रहेगी। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी विभागाध्यक्ष डॉ. राजश्री पाण्डेय ने तकनीकी शिक्षा और डिजिटल संसाधनों के विस्तार को उनकी उपलब्धि बताया। एसीपी मोहनलालगंज विकास पाण्डेय ने सिन्हा के साथ कार्य करने को सीखने का अवसर बताया। विद्यार्थियों और सहकर्मियों के सहयोग मिला बी.के. सिन्हा ने इस अवसर पर नवोदय परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने विद्यार्थियों और सहकर्मियों के सहयोग को अपनी महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने उन्हें पुष्पांजलि और स्मृति चिह्न भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ये लोग शामिल हुए समारोह में पूर्वांचल जनशक्ति फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद प्रकाश राय, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी विभागाध्यक्ष डॉ. राजश्री पाण्डेय, एसीपी मोहनलालगंज विकास पाण्डेय, बॉम्बे हॉट नमकीन के संस्थापक अनिलदीप आनंद, वरिष्ठ समाजसेवी हरि शंकर गुप्ता, सफल डायग्नोस्टिक सेंटर की संचालिका डॉ. नित्य वर्मा, जर्मनी के ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. अनुराग मिश्रा और वरिष्ठ शिक्षक जी.पी. मिश्रा सहित कई पूर्व विद्यार्थी उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 9:52 pm

महिला को बातों में उलझाकर 5.50 लाख की ज्वैलरी ठगी:बदमाशों ने चंगुल में फंसाया, नकली नोट देकर गिरवी रखी थी ज्वैलरी

उदयपुर के हाथीपोल थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला को दो बदमाशों ने चालाकी से बातों में उलझाकर 5.50 लाख रुपए कीमत की सोने की ज्वैलरी ठग ली। घटना एमबी हॉस्पिटल के बाहर बुधवार को हुई है। राजसमंद के चारभुजा निवासी कन्या देवी (67) एमबी हॉस्पिटल में डॉक्टर को दिखाकर बाहर आई थीं। हॉस्पिटल के बाहर दो बदमाशों ने उनके गले और हाथ में सोने की ज्वैलरी देखकर उन्हें ठगने का प्लान बनाया। शातिर तरीके से दोनों बदमाशों ने बुजुर्ग महिला को बातों में ऐसा उलझाया कि वह उनके चंगुल में फंसती चली गई। बदमाश बोले- आप मां जैसी, हमारे हिसाब में सहयोग करोपीड़ित महिला कन्या देवी ने बताया- जब वे डॉक्टर को दिखाने के बाद हॉस्पिटल से बाहर पहुंची तो वहां दो युवक उनके पास आए। बोले- हमारे आपसी लेनदेन का 13 हजार रुपए का हिसाब करना है। आप हमारी मां जैसी हो, थोड़ा सहयोग करो। दोनों बड़े सम्मान से बातें करने लगे। तभी दोनों में से एक बदमाश ने महिला को 500 रुपए के नोटों की नकली गड्डी सौंपी। उसने कहा कि ये एक लाख रुपए हैं। इन्हें पास खड़ी बस के पीछे ले जाओ और इनमें से 13 हजार रुपए गिनकर दूसरे युवक को दे दो। बाकी पैसे मुझे लौटा देना। तभी बदमाशों ने सिक्योरिटी के रूप में महिला से ज्वैलरी उतारकर देने की बात कही। महिला ने भी उनकी बातों में आकर अपनी ज्वैलरी उतारकर दे दी। महिला जब बस के पीछे गई और नो​ट गिनना शुरू किए। तब 500 रुपए के पहले नोट के बाद कागज की गड्डी देखकर हैरान रह गई। वापस वह बदमाशों के पास पहुंची तो आरोपी फरार हो चुके थे।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 9:51 pm

महम में निलंबित सरपंच बहाल:छह महीने बाद कमिश्नर ने पलटा डीसी का फैसला, बिजली बिल का भुगतान न करने का आरोप था

रोहतक जिले में महम खंड के गांव भैणी चंद्रपाल के सरपंच शिवराज को छह महीने बाद बहाल कर दिया गया है। कमिश्नर की अदालत ने उन्हें बहाल करने के आदेश जारी किए हैं। उन्हें 20 जून को उपायुक्त (डीसी) द्वारा निलंबित किया गया था। कमिश्नर राजीव रतन की अदालत ने जिला उपायुक्त के फैसले को पलटते हुए निर्णय दिया। आदेश में कहा गया कि जिन कारणों से सरपंच शिवराज को निलंबित किया गया था, उन कारणों से उन्हें निलंबित रखना उचित नहीं है। सरपंच शिवराज पर आरोप था कि चुनाव से पहले उन पर बिजली का बिल बकाया था, जिसका पूरा भुगतान नहीं किया गया था। बिजली विभाग ने शर्तों के आधार पर अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी किया था। बिजली के बिल का भुगतान ना करने का आरोप शिकायतकर्ता यशवीर ने आरोप लगाया था कि सरपंच ने चुनाव जीतने के बाद भी बिजली बिल का भुगतान नहीं किया। बचाव पक्ष ने तर्क दिया कि जो बकाया बिजली बिल पेश किया गया था, वह सरपंच शिवराज के नाम पर नहीं, बल्कि उनके पिता रतन सिंह के नाम पर था। उन्होंने बताया कि वे दस भाई हैं और पेश किया गया बिल सरपंच द्वारा खर्च की गई बिजली का नहीं था, बल्कि अन्य भाइयों द्वारा उपयोग की गई बिजली का था। इसके बावजूद बिल का भुगतान कर दिया गया था। अदालत ने अपने निर्णय में कहा कि इन सभी आरोपों के चलते सरपंच को निलंबित रखना उचित नहीं है। सरपंच लगभग छह महीने तक निलंबित रहे, और इस दौरान प्रशासन ने गांव के पंच यशपाल को कार्यवाहक सरपंच नियुक्त किया था।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 9:51 pm

जीडीए वीसी ने कहा- क्रिकेट स्टेडियम पर चल रहा काम:हापुड़ चुंगी पर जाम से निजात के लिए बनेगा ओवरब्रिज

GDA के वीसी नंद किशोर कलाल ने कहा कि गाजियाबाद, जो दिल्ली सीमा से लगा उत्तर प्रदेश का प्रवेश द्वार है, आने वाले समय में व्यापक बदलाव देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण का प्रमुख फोकस लैंड बैंक विकसित करने पर है, जिसके तहत नई हरनंदीपुरम योजना को तेज़ी से आगे बढ़ाया जा रहा है। इस योजना के लिए लगभग 501 हेक्टेयर भूमि का क्रय प्रस्तावित है, जिसमें दो चरणों मे जमीन क्रय करते हुए योजना को धरातल पर उतारना प्रस्तावित किया गया है । प्रथम चरण मे लगभग 336 हेक्टेयर जमीन मे से अब तक 35 हेक्टेयर भूमि का बैनामा प्राधिकरण के पक्ष में हो चुका है, जबकि 85 हेक्टेयर जमीन पर किसानों से सहमति बन चुकी है। किसानों से संवाद किया जा रहा भूमि क्रय प्रक्रिया को तीव्र गति देने के लिए सेवानिवृत्त अधिकारियों की सेवाएं लेने का निर्णय लिया गया है। किसानों से संवाद सहज बनाने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु एक समर्पित वेबसाइट भी लॉन्च की गई है। उम्मीद है कि 100 से 120 हेक्टेयर भूमि के बैनामे जल्द संपन्न होंगे। उन्होंने बताया कि सेटेलाइट सर्वे (topographical survey) सहित प्रथम चरण का लेआउट अगले चार से पांच महीनों में तैयार कर जमीन पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। वीसी ने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए कम लागत में प्रभावी समाधान लागू किए जाने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने ठाकुरद्वारा तिराहा, हापुड़ चुंगी, मधुबन बापूधाम गोलचक्कर, प्रताप विहार डीपीएस चौक, अजनारा इंटिग्रिटी राजनगर एक्सटेंशन, आशियाना चौक व बुनकर मार्ट चौक के निरीक्षण का जिक्र करते हुए बताया कि इन स्थानों की जल्द कायाकल्प की जाएगी। हापुड़ चुंगी पर बनेगा ओवरब्रिज इसके अलावा तीन स्थानों पर ओवरब्रिज निर्माण के प्रस्ताव शासन को भेज दिए गए हैं। हापुड़ चुंगी पर ओवरब्रिज प्राधिकरण क्षेत्रीय अवस्थापना निधि से निर्माण करेगा। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की राजनगर एक्सटेंशन योजना में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम से जुड़े मुद्दों पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ कई दौर की बैठकें हुई हैं और स्टेडियम निर्माण का रास्ता जल्द साफ होने की उम्मीद है।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 9:51 pm

एमसीबी में बैगा परिवारों के मकान तोड़े गए:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने घटनास्थल का दौरा कर जानकारी ली, प्रशासन को चेतावनी दी

एमसीबी जिले के खड़गवां-रतनपुर में संरक्षित बैगा जनजाति के परिवारों के मकान तोड़े जाने की घटना से क्षेत्र में रोष है। बुधवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने घटनास्थल का दौरा किया और पीड़ित बैगा परिवारों से मुलाकात कर जानकारी ली। बैज ने प्रशासनिक कार्रवाई को क्रूर, अमानवीय और असंवैधानिक बताया। उन्होंने कहा कि यह घटना चिंताजनक है और इसकी निंदा की। बैज ने कहा कि बैगा जनजाति राष्ट्रपति की दत्तक पुत्र है, इसलिए उनकी सुरक्षा और सम्मान सरकार की संवैधानिक जिम्मेदारी है। उन्होंने इस पूरी घटना की जानकारी राष्ट्रपति को भी देने की बात कही। बैज ने जोर देकर कहा कि बैगा जनजाति पर अन्याय किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुनर्वास नहीं होने पर धरना देंगे कांग्रेसी नेता प्रदेश अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को न्याय और पुनर्वास नहीं दिया, तो अधिकारियों के घर के बाहर धरना दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों के निर्णय से घर तोड़े गए, उन्हें चैन से नहीं रहने दिया जाएगा। बैज ने खंडहर बने मकानों का निरीक्षण करते हुए कहा कि वैकल्पिक व्यवस्था किए बिना बच्चों और महिलाओं को खुले आसमान के नीचे छोड़ देना मानवता के खिलाफ अपराध है। उन्होंने इस कार्रवाई को समाज विरोधी और राक्षसी मानसिकता का परिचायक बताया। बैज के अनुसार, सरकार को पहले पुनर्वास, सुरक्षा, आवास और अन्य मूलभूत सुविधाओं का प्रबंध करना चाहिए था। पीड़ित बैगा परिवारों ने बताया कि वे वर्षों से उसी स्थान पर रह रहे थे। अचानक हुई प्रशासनिक कार्रवाई के कारण महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को रात में खुले में रहना पड़ा। उनके घर का सामान, जिसमें किताबें, कॉपियां, पंखे और अलमारियां शामिल थीं, बिखरा पड़ा और क्षतिग्रस्त हो गया। बच्चों की पढ़ाई बाधित हुई है और उनके लिए खाने-पीने व रहने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। इस निरीक्षण के दौरान दीपक बैज के साथ पूर्व विधायक गुलाब कमरों, पूर्व विधायक डॉ. विनय जायसवाल, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे, जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, राजकुमार केसरवानी, सौरव मिश्रा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 9:50 pm

राज्यपाल ने दिव्यांग दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन किया:बोले- अवसर मिलने पर दिव्यांगजन कर सकते हैं कमाल, भारतीय दिव्यांग संघ का आयोजन

विश्व दिव्यांग दिवस पर 3 दिसंबर, बुधवार को भारतीय दिव्यांग संघ ने जवाहर कला केंद्र के रंगायन सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया। राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागड़े ने मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्ज्वलित कर इसका शुभारंभ किया। अपने संबोधन में राज्यपाल बागड़े ने कहा - दिव्यांगजन किसी भी रूप में कमतर नहीं हैं। उचित अवसर और मंच मिलने पर वे समाज के हर क्षेत्र में उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने भारतीय दिव्यांग संघ के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायी पहल बताया। कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांगजनों की क्षमताओं को राष्ट्रीय मंच प्रदान करना, उनके आत्मविश्वास को मजबूत करना और समाज में समावेशन व संवेदनशीलता का संदेश फैलाना था। इस अवसर पर देशभर से आए दिव्यांगजनों ने अपनी प्रतिभा, कला, कौशल और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया। दर्शकों और अतिथियों ने उनके प्रदर्शन की सराहना की। विशिष्ट अतिथियों में अखिल भारतीय गोशाला सहयोग परिषद की अंतरराष्ट्रीय संयोजक डॉ. अतुल गुप्ता, गोपालपुरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष पवन गोयल, गिरधर महेश्वरी, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष राधारमन शर्मा और शिल्पी अग्रवाल शामिल थे। इन सभी ने दिव्यांगजनों की उपलब्धियों और संघर्षों को समाज के लिए एक सीख बताया। कार्यक्रम का संचालन भारतीय दिव्यांग संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद नारायण ने किया। कार्यक्रम संयोजक एवं राष्ट्रीय महिला संरक्षक मंडल की चेयरपर्सन समीक्षा जैन, राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार देवेंद्र कुमार शर्मा और राजस्थान प्रभारी विष्णु कुमार मित्तल ने आयोजन व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 21 विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया समारोह में कुल 21 विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। इनमें 10 दिव्यांगजनों को दिव्यांग गौरव सम्मान और 10 सामान्य व्यक्तियों को दिव्यांग ज्योति सम्मान प्रदान किया गया। दिव्यांग क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए राजस्थान व्हीलचेयर क्रिकेट टीम को सर्वोच्च सम्मान भारतीय दिव्यांग संघ रत्न से नवाजा गया। दिव्यांग गौरव सम्मान प्राप्त करने वालों के नाम दिव्यांग गौरव सम्मान प्राप्त करने वालों में ग्यारसी लाल, नरेंद्र, आलोक, ओमप्रकाश सैनी, शारदा, गिन्नी, ममता वर्मा, पप्पू, नेहा अरोड़ा और दिलीप कुमार पारगी शामिल रहे, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर समाज को दिशा दी है। दिव्यांग ज्योति सम्मान के लिए सेवा और सहयोग के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले जय वशिष्ठ, गोविंद नाटाणी, देवेंद्र कुमार शर्मा, कमलेश सोनी, अक्षय सेन, डॉ. हिमांशु इलाहाबादी सहित अन्य चयनित व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। दिव्यांगजन ने साबित किया कि प्रतिभा किसी सीमा की मोहताज नहीं कार्यक्रम की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां इस आयोजन का मुख्य आकर्षण रहीं। संगीत, नृत्य और नाट्य के माध्यम से दिव्यांगजन ने साबित किया कि प्रतिभा किसी सीमा की मोहताज नहीं होती। दर्शकों ने खड़े होकर कलाकारों का अभिनंदन किया। कई क्षणों पर पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 9:48 pm

अवैध रेत उत्खनन...ट्रैक्टर पलटने से नाबालिग चालक की मौत:गौरेला के धनगवां में मजदूरों के साथ नदी में रेत भरने गया था

गौरेला थाना क्षेत्र के धनगवां के बरपारा इलाके में अवैध रेत उत्खनन के दौरान एक ट्रैक्टर पलटने से 14 वर्षीय नाबालिग चालक सुनील धुर्वे की मौत हो गई। यह घटना सुबह हुई। जानकारी के अनुसार, सुनील सुबह मजदूरों के साथ नदी में रेत भरने गया था। इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और सुनील उसकी चपेट में आ गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गौरेला पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने अवैध रेत उत्खनन के इस पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 9:44 pm

राजस्थान में ‘रंगरेटे, गुरु के बेटे’ कार्यक्रम कराने की मांग:सीएम भजनलाल से मिला डेलिगेशन; श्रीगंगानगर में बड़ा धार्मिक आयोजन होने की संभावना

हिंद की चादर कहे जाने वाले सिखों के नौवें गुरु, श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिहाड़े के मौके पर राजस्थान में भी बड़ा धार्मिक आयोजन होने की संभावना है। डॉ. अंबेडकर चेंबर ऑफ कॉमर्स (DACC) के एक डेलिगेशन ने राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर राजस्थान में ‘रंगरेटे, गुरु के बेटे’ नाम से भव्य कार्यक्रम आयोजित कराने की मांग की है। डीएसीसी के डायरेक्टर जनरल और भाजपा (पंजाब) के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक सरदार इंदर इकबाल सिंह अटवाल के नेतृत्व में गए डेलिगेशन ने सीएम को ज्ञापन सौंपा। अटवाल ने बताया- देशभर में श्री गुरु तेग बहादुर जी का 350वां प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। कई राज्यों में धार्मिक नगर कीर्तन, सेमिनार और इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के काम चल रहे हैं। बोले- युवाओं को उनके बलिदान की जानकारी मिले अटवाल ने बताया- इस ऐतिहासिक वर्ष में मजहबी सिख समाज के महान अमर शहीद बाबा जीवन सिंह (भाई जैता जी) और उनके परिवार की भूमिका को रेखांकित करने की जरूरत है। भाई जैता जी ने ही गुरु तेग बहादुर जी का शीश दिल्ली से श्रीआनंदपुर साहिब तक पहुंचाया था। उनके पिता भाई सदानंद जी गुरु साहिब के करीबी थे। दोनों ने सिख इतिहास में अमिट योगदान दिया। अटवाल ने कहा- राजस्थान सरकार, डीएसीसी के सहयोग से राजस्थान में ‘रंगरेटे, गुरु के बेटे’ कार्यक्रम आयोजित कराए ताकि आमजन को अमर शहीद बाबा जीवन सिंह जी एंव उनके परिवार के बलिदान की जानकारी मिले। राजस्थान के इन इलाकों में सिख समाज की बड़ी आबादी सीएम ने डेलिगेशन का अपने आवास पर स्वागत किया और मांग पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया। जानकारी मुताबिक जल्द ही इस दिशा में सकारात्मक फैसला हो सकता है। बता दें कि श्रीगंगानगर के साथ-साथ राजस्थान के अलवर, बीकानेर, हनुमानगढ़ व अन्य जिलों में सिख समुदाय की बड़ी आबादी है और यह आयोजन ऐतिहासिक होने की पूरी संभावना है। डेलिगेशन में सरवत खालसा पंथ के प्रदेशाध्यक्ष व गुरु नानकसर साहिब गुरुद्वारा के प्रधान सरदार लखवीर सिंह लक्खा, जगतार सिंह, गुरप्रीत सिंह, राजकुमार, निरंजन सिंह, जसजीत सिंह सहोता, हरसिमरनजीत सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 9:36 pm

कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा की माता का निधन:अंतिम यात्रा कल, रायपुर के देवेन्द्र नगर मुक्तिधाम में होगा अंतिम संस्कार

कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा की माता, प्रकाश कौर होरा का 3 दिसंबर 2025, बुधवार को रायपुर में निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा कल 4 दिसंबर 2025 को दोपहर 12 बजे उनके निवास स्थान से देवेन्द्र नगर मुक्तिधाम, रायपुर के लिए निकलेगी। शोकाकुल परिजन उनके निधन से दिलेर सिंह होरा (पुत्र), रंजीत सिंह अरोरा (दोतरा), गुरुचरण सिंह होरा (पुत्र), राजा शक्तिराज सिंह सचदेव, रायपुर, प्रीतपाल सिंह होरा (पुत्र), सतकिरत सिंह भसीन, कानपुर, तरणजीत सिंह होरा (पौत्र), हरमीत सिंह छाबड़ा, बिलासपुर, कमलजीत सिंह होरा (पौत्र), प्रतीक सिंह बग्गा, हैदराबाद, सरबजीत सिंह होरा (पौत्र), परमजीत सिंह उपवेजा, बिलासपुर, मंजीत सिंह अरोरा (दोतरा) एवं समस्त होरा परिवार शोक में है।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 9:35 pm

रोहतक में माओवादी कनेक्शन की जांच करने पहुंची NIA:प्रियांशु कश्यप के मकान मालिक से की पूछताछ, लखनऊ से आई टीम

रोहतक जिले के ब्लॉक लाखनमाजरा में NIA की टीम जांच के लिए पहुंची। NIA की टीम ने लाखनमाजरा में रविंद्र के मकान में पहुंची और प्रियांशु कश्यप के बारे में पूछताछ की। NIA की टीम रात को भी रुकी हुई है और कल दोबारा रविंद्र के मकान में जाकर पूछताछ करेगी। छत्तीसगढ़ निवासी प्रियांशु को STF ने माओवादी कनेक्शन में गिरफ्तार किया था। कुछ महीने पहले प्रियांशु कश्यप नामक व्यक्ति यहां किराए पर रहता था। उसके बारे में ही NIA की टीम पूछताछ कर रही है, ताकि कुछ सुराग मिल सके। इस मामले में कल भी NIA की टीम रोहतक में ही रहेगी। लखनऊ से आई NIA की टीम प्रियांशु कश्यप के बारे में पूछताछ के लिए लखनऊ से NIA की टीम आई है। जिसमें इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र और सब इंस्पेक्टर लाल धारी सिंह शामिल है। टीम लगातार पूछताछ कर रही है, ताकि प्रियांशु कश्यप के पुराने संबंध के बारे में पता लगाया जा सके। रोहतक से प्रियांशु को किया था गिरफ्तारप्रियांशु कश्यप को हरियाणा पुलिस द्वारा दी गई सूचना के आधार पर NIA की टीम ने जुलाई में रोहतक से गिरफ्तार किया था। आरोपी युवक दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रहा था। लेकिन नक्सली गतिविधियों में सक्रिय होने की जानकारी NIA को मिली थी। इसके बाद NIA की टीम ने उसे पकड़ा था। आरोपी के पास से यह मिला था सामानएनआईए की टीम काफी समय से प्रियांशु की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी। जैसे ही उचित मौका मिला, टीम ने उसे हिरासत में ले लिया। गिरफ्तारी के दौरान एनआईए ने प्रियांशु के पास से एक मोबाइल फोन, एक टैबलेट, दो मेमोरी कार्ड और एक सिम कार्ड समेत नक्सलियों से जुड़े कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी जब्त किए थे।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 9:34 pm

ग्वालियर में नेत्रबाधित युवक से 50 हजार की ठगी:युवती ने वॉट्पऐप पर दोस्ती की, शादी का झांसा देकर ठगा

ग्वालियर में शादी का झांसा देकर एक नेत्रबाधित युवक से 50 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। युवक ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश की एक युवती ने वॉट्सऐप पर दोस्ती कर उससे यह रकम ठगी है। पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मुरार थाना क्षेत्र के सुरैयापुरा निवासी अरविंद प्रजापति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उत्तर प्रदेश के हुसैनपुर गाजीपुर की रहने वाली एक युवती ने उससे प्यार भरी बातें कीं। युवती ने शादी का झांसा देकर यूपीआई के माध्यम से कई बार में कुल 50 हजार रुपए ठग लिए। अरविंद जन्म से नेत्रबाधित हैं, लेकिन वह पढ़े-लिखे हैं और तकनीकी ज्ञान भी रखते हैं। उन्होंने बताया कि लगभग दो साल पहले उनकी दोस्ती युवती से वॉट्सऐप के जरिए हुई थी। यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। अरविंद ने युवती को अपनी नेत्रहीनता के बारे में बता दिया था। युवती ने तब कहा था कि उसे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता और वह सिर्फ अरविंद से शादी करना चाहती है। अरविंद के अनुसार, जब तक वह युवती को पैसे भेजते रहे, तब तक वह उनसे अच्छी तरह बात करती रही। जब अरविंद ने शादी के लिए कहा, तो युवती ने पहले और पैसे भेजने की मांग की। अरविंद ने शादी के बाद सारा खर्च उठाने की बात कही, जिसके बाद युवती ने उनसे बात करने में आनाकानी शुरू कर दी और झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगी। सीएसपी अतुल सोनी ने बताया- नेत्रबाधित युवक से शादी का झांसा देकर पैसे लेने के संबंध में एक आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले में दोनों पक्षों को नोटिस तामील कर उनके बयान दर्ज किए जाएंगे। इसके बाद नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 9:34 pm

भतीजी के लिए चाचा ने किया भतीजे का अपहरण:रेवाड़ी में स्कूल से ले गया, पहले भी लड़की को भगाकर ले गया था

रेवाड़ी जिले के बावल क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी 13 वर्षीय भतीजी को पाने के लिए 5 वर्षीय भतीजे का स्कूल से अपहरण कर लिया। आरोपी ने बच्चे को जान से मारने की धमकी भी दी थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी चाचा ने बच्चे को छोड़ने के बदले 13 वर्षीय लड़की को मांगा था। उसने धमकी दी थी कि यदि लड़की को नहीं सौंपा गया तो वह उसकी हत्या कर देगा। जानकारी के मुताबिक, आरोपी की भतीजी पर पहले भी गलत नजर थी। एक साल पहले वह 13 वर्षीय भतीजी को लेकर फरार हो गया था। उस समय परिजनों ने किसी कारणवश पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। आरोपी गिरफ्तार, बच्चा सुरक्षित मिला एक सप्ताह पहले परिजन लड़की को वापस घर ले आए थे। इसके बाद आरोपी ने लड़की को दोबारा हासिल करने के लिए योजना बनाई और छोटे भतीजे को स्कूल से अगवा कर लिया। पीड़ित बच्चे के पिता की शिकायत पर बावल पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी को एक ईंट भट्ठे से गिरफ्तार कर लिया और बच्चे को सुरक्षित बचा लिया। ईंट भट्ठे पर करता है काम बावल थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि राजस्थान निवासी आरोपी प्रकाश के खिलाफ अपहरण और पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी और पीड़ित परिवार दोनों ही रेवाड़ी से सटे राजस्थान के रहने वाले हैं और ईंट भट्ठे पर काम करते हैं। आरोपी को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 9:27 pm

भिवानी पुलिस ने हमले का आरोपी पकड़ा:चाचा-भतीजे पर किया था हमला, फरसा बरामद, पांच हमलावर पहले ही पकड़े जा चुके

भिवानी पुलिस ने चाचा-भतीजे पर तेजधार हथियार से हमला करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। सीआईए स्टाफ-2 भिवानी की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। यह मामला तोशाम थाने में दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता सुभाष, निवासी दांग कलां ने पुलिस को बताया था कि 3 अप्रैल 2025 को उनका बेटा रवि अपने चाचा के साथ घर लौट रहा था। रास्ते में कुछ आरोपियों ने उन्हें रोककर तेजधार हथियारों से हमला किया था। इस शिकायत पर तोशाम पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस की लगातार कार्रवाई के तहत, सीआईए स्टाफ-2 भिवानी के सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार की टीम ने 2 दिसंबर 2025 को इस हमले के छठें आरोपी को तोशाम कोर्ट परिसर से गिरफ्तार किया। पांच आरोपी पहले ही पकडे़ जा चुके गिरफ्तार आरोपी की पहचान दांग कला, जिला भिवानी निवासी अनंत के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया था। रिमांड के दौरान, आरोपी की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल किया गया एक फरसा बरामद किया गया। इस मामले में पुलिस पहले ही पांच अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पुलिस रिमांड पूरा होने के बाद, आरोपी अनंत को दोबारा कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जिला कारागार भेज दिया गया।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 9:27 pm

कलेक्टर ने विकास कार्यों का निरीक्षण किया:कृषक सुविधा केंद्र से अधिक किसानों को जोड़ने के निर्देश दिए

मंदसौर कलेक्टर अदिति गर्ग और जिला पंचायत सीईओ अनुकूल जैन ने ग्राम कोलवा, लील्दा एवं पाड़लिया मारू में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, सरोवर निर्माण, पौधारोपण, वाटरशेड कार्य, डैम एवं गौशाला संचालन की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। ग्राम कोलवा में कलेक्टर ने हितग्राही रमेश सूर्यवंशी के प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण किया। रमेश ने बताया कि नए आवास मिलने से उनका जीवन स्तर बेहतर हुआ है और उनकी बेटी की शादी भी इसी घर में संपन्न हुई। कलेक्टर ने संतोष व्यक्त करते हुए आवास निर्माण की गुणवत्ता की प्रशंसा की। मनरेगा और वाटरशेड कार्यों की सराहनाग्राम कोलवा में मनरेगा के तहत नंदन फलोद्यान में सीताफल के पौधे लगाए गए हैं। वहीं वाटरशेड विकास परियोजना के अंतर्गत वृक्षारोपण और कंटूर निर्माण कार्य किए गए हैं। कलेक्टर ने इन कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कंटूर निर्माण से सिंचाई की सुविधा बढ़ी है, जिससे किसान अब दो की जगह चार फसलें ले पा रहे हैं। साथ ही इससे भूजल स्तर भी बढ़ा है। गोशाला में 140 गायों की देखभालनिरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने श्री श्याम कुटिया गौशाला का भी दौरा किया, जहाँ 140 गौवंश की देखभाल की जा रही है। उन्होंने ग्राम सचिव को निर्देश दिए कि गौशाला को मिलने वाली राशि समय पर जारी की जाए तथा पशुपालन विभाग के डॉक्टर नियमित रूप से पशुओं की जांच और उपचार सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने गोबर खाद संग्रहण स्थल का भी निरीक्षण किया। कृषक सुविधा केंद्र से अधिक किसानों को जोड़ने के निर्देशग्राम कोलवा में निर्मित कृषक सुविधा केंद्र का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने कहा कि अधिक से अधिक किसानों को इस केंद्र से जोड़ा जाए, ताकि उन्हें कम दर पर कृषि उपकरण उपलब्ध हो सकें। केंद्र से जुड़े स्व-सहायता समूहों से चर्चा की और उनके द्वारा संचालित गतिविधियों—राशन दुकान संचालन, दूध उत्पादन, पशुपालन, मध्यान्ह भोजन—की सराहना की। साथ ही आंगनवाड़ी में बच्चों की उपस्थिति एवं व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया। आयुष्मान आरोग्य मंदिर और डैम का निरीक्षणग्राम लील्दा में कलेक्टर ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने गांव के किनारे निर्मित डैम का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि जल समिति के माध्यम से जनभागीदारी बढ़ाकर डैम के जीर्णोद्धार का कार्य किया जाएगा। पाड़लिया मारू में वाटरशेड डैम का निरीक्षणपाड़लिया मारू ग्राम पंचायत के अंतर्गत खंडेरिया मारू गांव में वाटरशेड विकास योजना के तहत निर्मित डैम का भी कलेक्टर द्वारा निरीक्षण किया गया। उन्होंने पानी संचयन की स्थिति को देखा और बेहतर रखरखाव के निर्देश दिए। कलेक्टर के इस दौरे के दौरान विकास कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को अधिक प्रभावी एवं समयबद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 9:20 pm

सप्त शक्ति कमान ने आर्मी-डे पर रक्तदान शिविर लगाया:लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा- यह बीमारों के लिए जीवन का सबसे बड़ा उपहार

सप्त शक्ति कमान ने आर्मी-डे 2026 के उपलक्ष्य में मिलिट्री हॉस्पिटल, जयपुर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। 'डोनेट ब्लड, सैल्यूट द नेशन' थीम पर आधारित यह शिविर सशस्त्र बलों की मानवीय सेवा और कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, आर्मी कमांडर, सप्त शक्ति कमान ने शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्त मानवता की जीवन रेखा है। उन्होंने रक्तदान को स्वैच्छिक और निस्वार्थ कार्य बताते हुए कहा कि यह विभिन्न बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए जीवन का सबसे बड़ा उपहार है। लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने इस पहल को मिले व्यापक समर्थन की सराहना की। उन्होंने इसे सशस्त्र बलों और नागरिक योद्धाओं की करुणा तथा एकजुटता की भावना का प्रतीक बताया। उन्होंने नागरिकों और सैन्यकर्मियों से इस पुनीत कार्य को जारी रखने और सशस्त्र बलों व जनता के बीच सहयोग को मजबूत करने का आह्वान किया। इस रक्तदान अभियान ने सैन्य-नागरिक सहयोग को भी सुदृढ़ किया। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद और एसएमएस अस्पताल, जयपुर ने इस महाअभियान में सक्रिय रूप से भाग लेकर पूर्ण सहयोग प्रदान किया। शिविर में सैन्य-कर्मी, नागरिक और एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के एनसीसी कैडेट सहित कुल 572 दाताओं ने हिस्सा लिया। इन सभी ने गंभीर चिकित्सकीय आवश्यकताओं और आपातकालीन देखभाल में सहयोग देने का संकल्प लिया।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 9:19 pm

सलामतपुर भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी को पद से हटाया:रायसेन में चौकी प्रभारी से शराब की बोतल मांगी थी

रायसेन जिले के सलामतपुर भाजपा मंडल के मीडिया प्रभारी हरिओम साहू को बुधवार को पद से हटा दिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस चौकी प्रभारी सुनील शर्मा से शराब मांगने का ऑडियो वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने की है। घटना दीवानगंज पुलिस चौकी में हुई थी, जहां हरिओम साहू ने चौकी प्रभारी से शराब की बोतल मांगी थी। इस घटना का ऑडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसके बाद पार्टी पर सवाल उठने लगे थे। मामले को संज्ञान में लेते हुए भारतीय जनता पार्टी की जिला अनुशासन समिति ने सलामतपुर मंडल अध्यक्ष रितेश अग्रवाल और हरिओम साहू को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। उनके लिखित जवाब मिलने के बाद, जिला अनुशासन समिति ने यह मामला भाजपा जिलाध्यक्ष और प्रदेश भाजपा कार्यालय को भेजा था। प्रदेश भाजपा और जिला भाजपा संगठन के निर्देशों के बाद सलामतपुर मंडल अध्यक्ष रितेश अग्रवाल ने हरिओम साहू को मंडल मीडिया प्रभारी के पद से तत्काल प्रभाव से मुक्त कर दिया। संगठन ने हरिओम साहू के कृत्य को 'निंदनीय और पार्टी विरोधी' बताया। मंडल अध्यक्ष रितेश अग्रवाल ने इस कार्रवाई की जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा, सांची विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी और जिला अनुशासन समिति के संयोजक राकेश तोमर को भी भेजकर अवगत कराया है।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 9:19 pm

किशनगढ़बास आएंगे भूपेंद्र यादव और झाबर सिंह खर्रा:6 दिसंबर को क्षेत्र को मिलेंगी सौगातें, विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और राजस्थान कैबिनेट मंत्री झाबर सिंह खर्रा 6 दिसंबर को किशनगढ़बास आएंगे। वे यहां विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इस दौरे की तैयारियों को लेकर बुधवार को खैरथल नई मंडी स्थित पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रमिल जसोरिया के कार्यालय में एक आवश्यक बैठक हुई। बैठक में राष्ट्रीय परिषद सदस्य और पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव मुख्य वक्ता रहे, जबकि मंडल अध्यक्ष मनीष शर्मा ने अध्यक्षता की। जिला महामंत्री अनूप यादव ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। पूर्व विधायक रामहेत यादव ने बताया कि भजनलाल सरकार के कार्यकाल में आगामी दिनों में कई विकास कार्य धरातल पर पूरे होते दिखेंगे। उन्होंने खैरथल नगर परिषद क्षेत्र में भी जल्द ही कई विकास कार्यों के शुरू होने की बात कही। यादव ने विपक्ष पर जनता को भ्रमित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार अपने वादों को पूरा करती है। उन्होंने यह भी कहा कि सांसद और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की अपने क्षेत्र में लगातार सक्रियता विपक्ष को रास नहीं आ रही है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि राजस्थान और केंद्र की भाजपा सरकारें मिलकर पूरे क्षेत्र का चंहुमुखी विकास करेंगी। 6 दिसंबर को होने वाले इस कार्यक्रम के लिए सभी को निमंत्रण भी दिया गया। ये रहे मौजूदबैठक में मंडल अध्यक्ष मनीष शर्मा, उपसभापति वरुण डाटा, जिला महामंत्री अनूप यादव, जिला सह कोषाध्यक्ष प्रमिल जसोरिया, सह कार्यालय मंत्री राजकुमार जाटव, पूर्व अध्यक्ष अशोक डाटा, संजय जाटव, पूर्व मंडल अध्यक्ष बलबीर सिंह, महामंत्री प्रकाश यादव, तरुण दुलानी, पुष्करणा समाज अध्यक्ष ध्रुव, एससी समाज अध्यक्ष रामबाबू जाटव, लघु उद्योग एसोसिएशन अध्यक्ष आनंद गुप्ता, किसान मोर्चा अध्यक्ष सुरेश गुर्जर, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष टीकम चंदनानी सहित नगर परिषद क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 9:18 pm

सिरसा में सांप के डसने से छात्र की मौत:पिता के साथ खेत में पानी दे रहा, कक्षा 9 में पढ़ता था, चार बहनों का इकलौता भाई

सिरसा जिले के डबवाली खंड की उप तहसील गोरीवाला के गांव कालुआना में सांप के डसने से 13 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। यह घटना मंगलवार को हुई, जब बच्चा अपने पिता के साथ खेत में पानी लगा रहा था। बुधवार को उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मृतक बच्चे की पहचान गांव गोरीवाला निवासी मांगेराम के रुप में हुई। मांगेराम कक्षा 9 का छात्र और चार बहनों का इकलौता भाई था। जानकारी के अनुसार, मांगेराम मंगलवार को अपने पिता शेर सिंह के साथ खेत में पानी लगा रहा था। इसी दौरान उसने एक बिल को पैर से बंद करने का प्रयास किया, तभी एक सांप ने उसके पैर पर डंक मार दिया। पास में एक अन्य जहरीला जानवर भी देखा गया था, जिसके कारण पिता-पुत्र को लगा कि यह किसी सामान्य जानवर का काटा है। लगातार बिगड़ती गई बच्चे की तबीयत घटना के बाद, पिता-पुत्र खेत में पानी लगाते रहे और फिर अपने घर (ढाणी) लौट आए। घर पहुंचने पर मांगेराम को उल्टियां होने लगीं। उसे तुरंत गांव के एक निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद वह वापस ढाणी आ गया। हालांकि, उसकी तबीयत लगातार बिगड़ती गई और वह बेहोश हो गया। मांगेराम को फिर से उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने बताया कि जहरीले सांप के काटने के कई घंटे बीत चुके थे। इस अवधि में जहर पूरे शरीर में फैल गया था, जिस कारण बुधवार को मांगेराम की मौत हो गई। मांगेराम अपनी चार बहनों का इकलौता भाई था।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 9:16 pm

श्रीगंगानगर में घर पर किया भीड़ ने पथराव, VIDEO:बदमाशों ने शीशे-खिड़कियां तोड़े, आरोप- पुलिस बुलाने पर जान से मारने की धमकी

श्रीगंगानगर में पुरानी आबादी स्थित महिला पार्क के पास मंगलवार देर रात एक दर्जन से अधिक बदमाशों ने एक घर में पथराव किया और महिला के साथ मारपीट की। बदमाशों ने घर के शीशे, खिड़कियां तोड़ दी और घर के बाहर जमकर उत्पात मचाया। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दर्जनों युवक हाथों में लाठी-ठंडे लेकर घर में घुसने की कोशिश कर रहे हैं और पत्थर फेंक रहे हैं। जबरन घर में घुसे बदमाश पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया- मंगलवार रात करीब 9 बजे 25 से 30 युवक अचानक उनके घर पर पहुंचे। जैसे ही उसने दरवाजा खोला तो तीन-चार लड़कों ने उसे को पकड़ लिया और नीचे गिरा दिया। शोर सुनकर मम्मी-पापा और भाई दौड़े आए। किसी तरह हमने सभी बदमाशों को घर से बाहर धकेला और दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद आरोपियों ने घर पर पथराव और तलवार-कुल्हाड़ी से हमला शुरू कर दिया। डर से सहमा परिवार परिवार के लोग डरे-सहमे घर के अंदर छिपे रहे। बाहर हमलावर नारे लगा रहे थे और धमकियां दे रहे थे। घर के बाहर खड़ी बाइक और गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया गया। मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई और दहशत फैल गई। जिसके बाद पुरानी आबादी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद बदमाश मौके से भाग गए। महिला ने पुलिस को शिकायत दी है, लेकिन अभी तक मामला दर्ज नहीं हुआ। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 9:15 pm

अशोकनगर में कल 7 घंटे लाइट बंद:केबल क्षमता बढ़ाने सुबह 10 से शाम 5 बजे तक होगा कार्य

अशोकनगर में 4 दिसंबर यानी कल बिजली कटौती होगी। मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बताया कि 33/11 केवी अशोकनगर उपकेन्द्र से संबंधित फीडरों पर केबल क्षमता बढ़ाने और ट्रांसफर का कार्य किया जाएगा। यह कार्य केंद्र सरकार की आरडीएसएस योजना के तहत होगा। इस कार्य के कारण अशोकनगर सबस्टेशन से निकलने वाले मेन बाजार फीडर से संबंधित स्थानीय क्षेत्रों में लाइट की सप्लाई बाधित रहेगी। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। इससे रघुवंशी फर्नीचर वाली गली और गुरुद्वारा के आसपास का क्षेत्र प्रभावित होगा। कंपनी के सहायक प्रबंधक ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि बिजली कटौती का समय आवश्यकतानुसार बढ़ाया या घटाया जा सकता है।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 9:15 pm

दुर्ग पुलिस ने 8 आरोपी दबोचे:बंधन बैंक के 27 म्यूल अकाउंट से 1.20 करोड़ रुपए का साइबर फ्रॉड

दुर्ग पुलिस ने साइबर ठगी में इस्तेमाल किए जा रहे बंधन बैंक के 'म्यूल अकाउंट' रैकेट का भंडाफोड़ किया है। सुपेला थाना और एसीसीयू यूनिट की संयुक्त कार्रवाई में 27 खातों के जरिए 1 करोड़ 20 लाख 57 हजार 549 रुपये के अवैध लेनदेन का खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। भिलाई नगर के सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि यह जांच भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल से प्राप्त जानकारी के आधार पर शुरू की गई थी। लगभग एक महीने पहले मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू की गई। पोर्टल की रिपोर्ट में सामने आया कि बंधन बैंक की नेहरू नगर शाखा में खोले गए कई खातों का उपयोग साइबर अपराधियों द्वारा धोखाधड़ी की रकम के लेनदेन और उसे वैध दिखाने के लिए किया जा रहा था। साइबर ठगी के 27 खातों में अवैध लेनदेन का मामला दर्ज पुलिस जांच में पता चला कि इन 27 खातों में साइबर ठगी से प्राप्त अवैध रकम को लगातार ट्रांसफर किया जा रहा था ताकि उसे वैध लेनदेन के रूप में दिखाया जा सके। इस आधार पर थाना सुपेला में अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई। जांच के दौरान, जिन खातों में ठगी की रकम पाई गई थी, उनके खाताधारकों को पूछताछ के लिए बुलाया गया। पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि आरोपियों ने कुछ पैसों के लालच में अपने बैंक खाते साइबर अपराधियों को इस्तेमाल करने के लिए दे दिए थे। इन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रंजीत महानंद (रावणभांठा सुपेला), परमीला बाई जंघेल (शिवाजी नगर खुर्सीपार), के. आकाश राव (सेक्टर 2, भिलाई), विपिन कुमार सिरसाम (रिसाली), मानवी बेरी (सेक्टर 4 भिलाई), आशीष गुप्ता (दीनदयाल कॉलोनी), पिंकी कुर्रे (आदित्य नगर) और एक अन्य आरोपी शामिल हैं। सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अन्य खाताधारकों की तलाश में जुटी हुई है।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 9:14 pm

पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी:3705 पदों के लिए हुआ था एग्जाम; जानें- किस कैटेगरी में कितनी रही कटऑफ

राजस्थान में पटवारी भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने आखिरकार 17 अगस्त 2025 को आयोजित पटवारी भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया- इस बार परिणाम के साथ श्रेणी-वार कटऑफ, मेरिट सूची और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची भी जारी की गई है। उम्मीदवार बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम से अपना नाम और रोल नंबर दर्ज करके आसानी से परिणाम देख सकते हैं। दरअसल, इसी साल 17 अगस्त को 3705 पदों के लिए पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसमें कुल 6 लाख 858 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें से मेरिट के आधार पर योग्य उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए चुना गया है। आलोक राज ने यह भी बताया- बोर्ड द्वारा उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और मेरिट आधारित है। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले सभी उम्मीदवार अब चयन के अगले चरण, दस्तावेज़ सत्यापन और अन्य प्रक्रियाओं के लिए बुलाए जाएंगे। दस्तावेजों की जांच के बाद सही पाए जाने पर, उन्हें मेरिट के आधार पर शॉर्टलिस्ट कर विभाग को अंतिम उम्मीदवारों की सूची भेजी जाएगी।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 9:13 pm

कांग्रेस विधायक शोभारानी कुशवाह को राहत:हाईकोर्ट ने क्रिमिनल केस को किया रद्द, धोखाधड़ी-साजिश के आरोप में चल रहा था ट्रायल

राजस्थान हाईकोर्ट ने धौलपुर से कांग्रेस विधायक शोभारानी कुशवाह को राहत देते हुए उनके खिलाफ दायर 8 साल पुराने क्रिमिनल केस को रद्द कर दिया हैं। जस्टिस समीर जैन की अदालत ने यह आदेश शोभारानी कुशवाह की याचिका को स्वीकार करते हुए दिए। विधायक के खिलाफ साल 2017 में भरतपुर में धोखाधड़ी और साजिश के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई थी। पुलिस ने सह आरोपियों के खिलाफ आरोप प्रमाणित मानते हुए चालान पेश किया। लेकिन कोर्ट ने 18 अक्टूबर 2022 को शोभारानी कुशवाह के खिलाफ भी प्रसंज्ञान ले लिया। इस आदेश के खिलाफ दायर रिवीजन को भी एडीजे कोर्ट ने 12 मई 2023 को खारिज कर दिया। इन दोनों आदेशों को विधायक ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। विधायक कंपनी में मात्र शेयर-होल्डरविधायक की ओर से पैरवी करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता माधव मित्र ने कोर्ट को बताया कि याचिकाकर्ता महिला है और विपक्षी पार्टी की विधायक हैं। वह कंपनी में केवल शेयर होल्डर हैं। उसका कंपनी के दिन-प्रतिदिन के कामों से कोई लेना-देना नहीं है। जांच में भी ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है, जो याचिकाकर्ता को अपराध में शामिल करता हो। पंजाब और छत्तीसगढ़ में दर्ज केस में भी नाम नहींउन्होने बताया कि कंपनी के खिलाफ छत्तीसगढ़ और पंजाब में भी मामले दर्ज हुए थे। लेकिन किसी भी मामले में याचिकाकार्ता का नाम नाम नहीं था। उसके पास मात्र नौ हजार शेयर है। मामले में शिकायतकर्ता के साथ कंपनी का समझौता हो चुका है। मामले में एक आरोपी को 11 नवंबर 2024 को बरी किया जा चुका है। विवाद निवेशक और कंपनी के बीच पूरी तरह से निजी और सिविल नेचर का है। ऐसे में याचिकाकर्ता के खिलाफ ट्रायल कोर्ट में आपराधिक कार्रवाई जारी रहना कानून का दुरुपयोग होगा। कार्रवाई जारी रहना अनुचितकोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि याचिकाकर्ता के खिलाफ पुलिस ने कोई चार्जशीट दायर नहीं की थी। वह मात्र एक शेयर होल्डर है ना कि मैनेजमेंट का हिस्सा। शिकायतकर्ता और कंपनी के बीच विवाद का निपटारा भी हो चुका है। मामले में सह आरोपी बरी हो चुका है। ऐसे में याचिकाकर्ता के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्रवाई जारी रहना अनुचित है। मामला वैसे भी सिविल प्रकृति का है।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 9:12 pm

मेरठ CCSU के हॉस्टल की बदहाली का वीडियो वायरल:कमरों के बराबर में कचरे का ढेर तो सिंक में भरा दिख रहा रूका हुआ पानी

मेरठ का चौधरी चरण सिंह विवि जो NAACकी ग्रेडिंग में तो A++है लेकिन परिसर के अंदर प्रबंधन की लापरवाही और अन्य कारणों से लगातार गलत तरीके से चर्चाओं में बना रहता है। जहां कुछ घंटों पहले से परिसर के अंदर शौचालय में डोपिंग और इस्तेमाल किए हुए इंजेक्शन का एक वीडियो वायरल हो रहा था तो अब हॉस्टल का भी एक वीडियो प्रबंधन की लापरवाही को उजागर करता दिखाई दे रहा है। हाॅस्टल में कमरों के पास कचरे का ढ़ेर वायरल वीडियो विवि के दीन दयाल उपाध्याय हॉस्टल का बताया जा रहा है, जिसमे दिख रहा है कि सिंक के आसपास पानी फैला है और ब्लॉकेज होने के कारण सिंक में भी पानी भरा दिख रहा है। साथ ही उसी के बराबर में भारी मात्रा में कचरा भी पड़ा दिख रहा है। जिस हॉस्टल में सैकड़ों की संख्या में छात्र रहते है उसमे इस प्रकार की सफाई व्यवस्था प्रबंधन पर सवाल खड़े करती है। छात्रों की सेहत से हो रहा खिलवाड़ जिले भर में जहां संक्रमण से बीमार होने वाली बीमारियों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है तो वहीं हॉस्टल में ऐसी सफाई व्यवस्था भी सीधे तौर पर उसमे रहने वाले छात्रों की सेहत से खिलवाड़ को दिखाता है। सभी छात्र इन हॉस्टलों में रहने की एक फीस भरते हैं उसके बाद भी उनको प्रर्याप्त सुविधा नहीं मिलती है। सुरक्षा और सफाई दोने शुन्य- विनीत विवि के छात्र नेता विनीत चपराणा ने कहा कि परिसर के अंदर सुरक्षा और सफाई व्यवस्था दोनों ही शुन्य हो चुकी हैं। हॉस्टल में शराब , सिगरेट तक भी छात्रों द्वारा ले जाया जामा है लेकिन कभी चेकिंग नहीं होती । इसके साथ ही इस प्रकार से फैली गंदगी सफाई व्यवस्था की पोल खोलती दिख रही है।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 9:11 pm

योगी बोले- शादी-बारात छोड़कर SIR में जुटें विधायक:घुसपैठियों के नाम हर हाल में कटवाएं, डिप्टी CM भी अपने 25 जिले संभालें

सीएम योगी ने भाजपा के सांसद-विधायकों से कहा कि शादी-बारात छोड़कर SIR के काम में जुट जाएं। इस बात का ध्यान रखें कि एक भी रोहिंग्या, बांग्लादेशी घुसपैठिए का नाम वोटर लिस्ट में न रहे। उन्होंने दोनों डिप्टी सीएम को भी उनके प्रभार वाले 25-25 जिलों की जिम्मेदारी सौंपी। योगी ने बुधवार शाम 7 बजे सरकारी आवास से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पार्टी के MLC और पदाधिकारियों से संवाद किया। इसमें भाजपा जिलाध्यक्षों के अलावा नगरीय निकाय और पंचायतीराज संस्थाओं के प्रमुख भी जुड़े थे। सीएम ने कहा- आप लोग अगले 7-8 दिन हर काम छोड़ दें। SIR को पूरा कराने में लग जाएं। अब योगी की कॉन्फ्रेंसिंग की बड़ी बातें पढ़िए कोई भी दिक्कत हो डीएम को सूचित करें अपने क्षेत्र की मतदाता सूची के एसआईआर पर पूरी नजर रखें, जहां भी दिक्कत हो तो संबंधित जिलाधिकारी या शासन को सूचित करें। 18 साल से कम उम्र के बच्चों का भी फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के मामले सामने आए हैं। इसका खास ख्याल रखे कि नाबालिग का नाम वोटर लिस्ट में न शामिल हो। बूथ स्तर पर जुटें विधायक योगी ने विधायकों से कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसआईआर महत्वपूर्ण हैं। आप अपने-अपने क्षेत्रों में प्रत्येक बूथ पर पार्टी के बीएलए और कार्यकर्ताओं से संपर्क करें। मतदाताओं के अधिक से अधिक गणना पत्र जमा कराएं। अगले सात-आठ दिन शादी-बारात और दावतें छोड़कर SIR के काम में जुट जाएं। कई जिलों में अच्छा काम हुआ है। गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, बलरामपुर सहित कई जिलों में एसआईआर की गति धीमी है। यहां कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत के साथ जुटकर काम पूरा कराना है। कॉन्फ्रेंसिंग में डिप्टी सीएम केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी भी मौजूद थे। दोनों डिप्टी सीएम अपने-अपने 25 जिले देखें प्रभारी मंत्री अपने-अपने जिलों में एसआईआर का काम समय पर शत प्रतिशत पूरा कराएं। दोनों डिप्टी सीएम भी अपने प्रभार वाले 25-25 जिलों में इस काम को पूरा कराएं। पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी बूथों पर पहुंच नहीं रहे हैं। पार्टी के सारे अभियान और कार्यक्रम फिलहाल बंद कर केवल एसआईआर का ही काम करना है। विपक्ष विरोध कर रहा, लेकिन वोटर बनवा रहा एसआईआर में अभी तक लाखों की संख्या में फर्जी मतदाता सामने आए हैं। शहरों में लाखों की संख्या में ऐसे मतदाता हैं, जिनका नाम दो या इससे ज्यादा जगह मतदाता सूची में हैं। विपक्षी दल एसआईआर का बाहरी विरोध कर रहे हैं। लेकिन उनके कार्यकर्ता नीचे तक वोटर बनवाने का काम तेजी से कर रहे। पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी भी बाहर विरोध कर रहीं, लेकिन बड़ी संख्या में मतदाता बनवा रही हैं। ------------------------- ये खबर भी पढ़ें... धर्मेंद्र यादव बोले- माफियाओं को महंगी गाड़ी गिफ्ट की गईं, कफ सिरप कांड में जाति विशेष के लोगों ने अरबों कमाए यूपी का नकली कफ सिरप मुद्दा बुधवार को संसद में उठा। सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने लोकसभा में कहा- यूपी, बंगाल, बिहार, मध्यप्रदेश में एक बड़ा रैकेट चल रहा है। उन्होंने नाम लिए बिना पूर्वांचल के माफियाओं पर निशाना साधा। कहा- जाति विशेष के माफिया इस रैकेट से जुड़े हुए हैं। इनमें कोई संवेदना नहीं है। बच्चे मरे तो मरें। बुजुर्ग मरे तो मरें। इनको पैसे मिलने चाहिए। पूरी खबर पढ़ें

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 9:11 pm

सोनीपत में फर्जी पासपोर्ट मामले का दूसरा आरोपी गिरफ्तार:दिल्ली का रहना वाला, कोर्ट ने 2 दिन के रिमांड पर भेजा

सोनीपत जिले में पुलिस की SUAG यूनिट ने फर्जी पते पर पासपोर्ट बनवाने के मामले में दूसरे आरोपी बिजेन्द्र जैन को गिरफ्तार किया है। बिजेन्द्र जैन शाहदरा, दिल्ली का रहने वाला है। उसे प्रोडक्शन वारंट पर लेकर दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। यह मामला 26 अगस्त 2025 को तब सामने आया जब सोनीपत की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को सूचना मिली कि सुनील कुमार, निवासी सरढाना, गन्नौर, जो पहले आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है, उसने अपने मूल पते को छिपाकर दिल्ली में फर्जी पते पर पासपोर्ट बनवाया। यह पासपोर्ट 11 मार्च 2024 को जारी हुआ था और आरोपी इसे बनवाकर विदेश भाग गया था। एक आरोपी को पहले पकड़ा STF सोनीपत के उप निरीक्षक राकेश कुमार ने इस संबंध में थाना गन्नौर में भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467, 468, 471, 120-B और पासपोर्ट अधिनियम की धारा 12(1) के तहत मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने मुख्य आरोपी सुनील कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। कोर्ट ने 2 दिनों के रिमांड पर भेजा अब SUAG यूनिट के उप निरीक्षक कृष्ण ने दूसरे आरोपी बिजेन्द्र जैन के खिलाफ गन्नौर अदालत से प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। जांच टीम दिल्ली स्थित संबंधित विभाग से फर्जी पासपोर्ट से जुड़े दस्तावेज जुटा रही है और गवाहों के बयान दर्ज कर रही है। पुलिस रिमांड के दौरान बिजेन्द्र जैन से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि फर्जी पासपोर्ट नेटवर्क और इसमें शामिल अन्य संभावित सहयोगियों का पता लगाया जा सके।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 9:01 pm

टीकमगढ़ में 82 साल के देहदानी को गार्ड ऑफ ऑनर:पार्थिव शरीर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर रवाना,डॉ. जैन बोले-इससे चिकित्सा अनुसंधान को मिलेगा फायदा

टीकमगढ़ में बुधवार को 82 साल देहदानी रघुवीर प्रसाद खरे को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उनके पार्थिव शरीर को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर भेजा गया, जहां उन्होंने मरणोपरांत देहदान किया था। बड़ागांव धसान निवासी रघुवीर प्रसाद खरे का बुधवार सुबह देहावसान हो गया। उन्होंने 29 जनवरी 2025 को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर में अपना देहदान संकल्पित किया था। तहसीलदार और पुलिस अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि उनके देहावसान की सूचना मिलते ही नगर के लोग अंतिम दर्शन के लिए एकत्र हो गए। प्रशासन को सूचित किया गया, जिसके बाद तहसीलदार और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की। पुलिस द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद, उनके पार्थिव शरीर को एक शासकीय वाहन से बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर के लिए रवाना किया गया। नगर के लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी। ढोल-नगाड़ों के साथ दी गई अंतिम विदाई डॉ. प्रशांत जैन ने इस अवसर पर कहा कि देहदान महादान है। उन्होंने बताया कि रघुवीर प्रसाद खरे का शरीर जीवनकाल में लोगों के काम आया और अब मरणोपरांत भी चिकित्सा अनुसंधान और डॉक्टरों के प्रशिक्षण में सहायक होगा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले टीकमगढ़ के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. हरि विष्णु अवस्थी ने भी देहदान किया था, जिनका पार्थिव शरीर दतिया मेडिकल कॉलेज भेजा गया था।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 9:00 pm

प्रेमिका ने फाेन नहीं उठाया, हाई-वोल्टेज टावर पर चढ़ा युवक:बोला- उसे यहीं बुलाओ; पुलिस ने शादी का आश्वासन देकर मनाया, तीन घंटे बाद नीचे उतरा

शहडोल जिले के देवलौंद थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर प्रेमिका से बातचीत नहीं होने पर एक 18 वर्षीय युवक हाई-वोल्टेज बिजली के टावर पर जा चढ़ा। निमुहा गांव के पास हुई इस घटना से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। युवक की पहचान संतोष साकेत के रूप में हुई है। वह अपनी प्रेमिका के फोन नहीं उठाने और नाराज होने से दुखी था। गुस्से और भावनाओं में बहकर वह सीधा 33 हजार केवी बिजली लाइन वाले ऊंचे टावर पर चढ़ गया। परिजनों के समझाने पर भी संतोष नीचे उतरने को तैयार नहीं था और बार-बार प्रेमिका को बुलाने की जिद कर रहा था। सुरक्षा के लिए बंद कराई लाइन परिवार की सूचना पर देवलौंद थाना प्रभारी सुभाष दुबे टीम के साथ मौके पर पहुंचे। संभावित दुर्घटना को देखते हुए बिजली विभाग से संपर्क कर 33 हजार केवी की लाइन कटवाई गई और टावर के नीचे सुरक्षा जाल लगवाया गया। इसके बाद थाना प्रभारी लगातार संतोष से मोबाइल पर बातचीत करते रहे और उसे शांत करने की कोशिश करते रहे। पुलिस ने शादी का आश्वासन देकर मनाया लगातार समझाने के बावजूद संतोष अपनी बात पर अड़ा रहा। आखिरकार थाना प्रभारी ने उसे भरोसा दिलाया कि यदि वह सुरक्षित नीचे उतर आता है तो उसकी प्रेमिका से मंदिर में उसकी शादी करवा दी जाएगी। इस आश्वासन के बाद संतोष धीरे-धीरे नीचे उतरने के लिए तैयार हुआ। करीब तीन घंटे चले इस पूरे घटनाक्रम के बाद शाम 6 बजे वह सुरक्षित नीचे आ गया, जिसके बाद पुलिस और परिजनों ने राहत की सांस ली। काउंसलिंग के लिए थाने लाए पुलिस युवक को काउंसलिंग के लिए थाने ले गई, ताकि उसे मानसिक रूप से स्थिर किया जा सके और भविष्य में ऐसी खतरनाक हरकत दोबारा न हो। थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने बताया कि समय रहते लाइन कटवाने और मौके पर पहुंचने से बड़ा हादसा टल गया। घटना के दौरान गांव में भारी भीड़ भी जमा हो गई।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 8:58 pm

6 दिसंबर के कार्यक्रम को लेकर गलत रीलें चलाईं:दतिया में आरोपी पर आईटी एक्ट में केस, फर्जी फेसबुक अकाउंट से पोस्ट की

सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर कार्यक्रम को लेकर गलत सामग्री फैलाने के मामले में इंदरगढ़ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। अब आरोपी को साइबर सेल की मदद से पकड़ने की तैयारी पुलिस कर रही है। पुलिस के अनुसार, केशव यादव की ओर से मंगलवार को एक लिखित शिकायत दी गई थी, जिसमें उनके भाई दामोदर यादव के नाम से बनाए गए एक फर्जी फेसबुक अकाउंट से 6 दिसंबर को इंदरगढ़–सेंवढ़ा में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर भ्रामक और उकसाने वाली रीलें प्रसारित किए जाने की बात कही गई थी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने तत्काल मामले की जांच की। जांच में पाया गया कि फर्जी फेसबुक अकाउंट का इस्तेमाल समाज में रोष फैलाने, लोगों को भ्रमित करने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से किया जा रहा था। इस गंभीर कृत्य पर थाना इंदरगढ़ में अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी की पहचान के प्रयास जारी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 353(1)सी, 319(2) बीएनएस और आईटी एक्ट की धारा 66-डी के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने यह भी बताया कि फर्जी अकाउंट संचालित करने वाले आरोपी की पहचान साइबर सेल की मदद से की जा रही है और जल्द ही आरोपी को चिह्नित कर गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही चेतावनी जारी करते हुए पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक, अफवाह फैलाने वाली या समाज की समरसता बिगाड़ने वाली पोस्ट को आगे बढ़ाने वाले व्यक्तियों पर भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दतिया पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध, भ्रामक वीडियो या पोस्ट को फॉरवर्ड न करें। यदि ऐसी कोई सामग्री नजर आती है तो तुरंत नजदीकी थाने को सूचना दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके और माहौल को बिगड़ने से रोका जा सके।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 8:58 pm

यूपी में दरोगा भर्ती परीक्षा 14-15 मार्च को होगी:4543 पद भरे जाएंगे; 2 घंटे में सॉल्व करने होंगे 160 सवाल

यूपी पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। बोर्ड की नोटिस के अनुसार, 14 मार्च (शनिवार) और 15 मार्च (रविवार) 2026 को एग्जाम कराए जाएंगे। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 4,543 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी। इसके तहत सब इंस्पेक्टर नागरिक पुलिस, प्लाटून कमांडर पीएससी/उप निरीक्षक सशस्त्र पुलिस पद, प्लाटून कमांडर/उप निरीक्षक, विशेष सुरक्षा बल और महिला उप निरीक्षक नागरिक पुलिस के पद शामिल हैं। जिन उम्मीदवारों ने एसआई पद के लिए आवेदन किया है वे एग्जाम का पूरा शेड्यूल यूपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट से या इस पेज पर दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। भर्ती के लिए इसी साल 12 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी किया गया था। आवेदन प्रक्रिया 12 अगस्त से शुरू होकर 11 सितंबर 2025 तक चली थी। बोर्ड को इस भर्ती के लिए कुल 15,75,760 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 11,66,386 पुरुष और 4,09,374 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं।लिखित परीक्षा बहु विकल्पीय होगी, जिसमें कुल 160 सवाल पूछे जाएंगे। मार्च के पहले सप्ताह से मिलेंगे एडमिट कार्डएडमिट कार्ड मार्च 2026 के पहले सप्ताह में भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि का उपयोग कर इसे डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा केंद्रों का वितरण प्रदेशभर में किया जाएगा, जिसकी सूचना एडमिट कार्ड में दी जाएगी। अब बात भर्ती प्रक्रिया की... 400 नंबर का एग्जाम, 2 घंटे में सॉल्व करने होंगे यूपी पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड दरोगा भर्ती के लिए एक लिखित परीक्षा और उसके बाद एक फिजिकल एफिशिएंसी और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट कराएगा। लिखित परीक्षा OMR शीट पर होगी। यह 400 नंबर की परीक्षा दो घंटे की होगी। जिसमें कुल 160 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में सामान्य हिंदी, मूल विधि/संविधान/सामान्य ज्ञान (Basic Law/Constitution/General Knowledge), संख्यात्मक व मानसिक योग्यता परीक्षा, मानसिक अभिरुचि परीक्षा/बुद्धि लब्ध परीक्षा/तार्किक (Quantitative Aptitude Test, Mental Aptitude Test/IQ Test/Reasoning Test) परीक्षा से 40-40 प्रश्न पूछे जाएंगे। चारो सेक्शन 100-100 नंबर के होंगे। एसआई भर्ती परीक्षा में प्रत्येक सेक्शन में 35 फीसदी अंक और कुल 50 फीसदी अंक जरूरी है। इससे कम पाने पर अभ्यर्थी फेल माने जाएंगे। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.5 अंक कटौती की जाएगी। परीक्षा उर्दू में भी उपलब्ध होगी। सिलेबस में सामान्य हिंदी (व्याकरण, शब्दावली), सामान्य ज्ञान (भारतीय इतिहास, भूगोल, अर्थव्यवस्था, करंट अफेयर्स), गणित (संख्या प्रणाली, प्रतिशत, लाभ-हानि), तर्कशक्ति (एनालॉजी, सीरीज, कोडिंग) शामिल हैं। बुलेट पॉइंट में अहम जानकारी सिलेक्शन प्रोसेस एग्जाम पैटर्न SI भर्ती एज लिमिट में 3 साल छूटप्रदेश सरकार ने सब-इंस्पेक्टर और समकक्ष पदों पर भर्ती के लिए एज लिमिट में 3 साल छूट देने की घोषणा की है। इसके चलते पुलिस भर्ती के लिए ओवरऐज हो चुके लगभग 5 लाख युवाओं को राहत मिलेगी। ये छूट चयन वर्ष 2020-21 से 2024-25 तक 4543 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए दी जाएगी। निर्देश में यह साफ किया गया है कि ये सिर्फ वन टाइम रेमेडी है, यानी सिर्फ एक बार के लिए दी गई छूट है। अग्निवीरों को 20 फीसदी मिलेगा आरक्षण भारतीय सेना के पूर्व अग्निवीरों को यूपी में नौकरी में सबसे ज्यादा आरक्षण मिलेगा। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया- अग्निवीरों को पुलिस सिपाही, घुड़सवार, फायरमैन, पीएसी सिपाही की सीधी भर्ती में 20% आरक्षण दिया जाएगा। आयु सीमा में 3 साल की छूट दी जाएगी। अग्निवीर का पहला बैच 2026 में आएगा। शर्त यह है कि वह यूपी का मूल निवासी होना चाहिए। मंत्री खन्ना ने दावा किया कि सीआईएसएफ, बीएसएफ ने 10%, हरियाणा में 10% और ओडिशा में भी 10% आरक्षण अग्निवीरों को दिया जा रहा है। ऐसे में यूपी में उन्हें सबसे ज्यादा आरक्षण दिया जाएगा। ----------- यह खबर भी पढ़िए:- नकली कफ सिरप के मास्टरमाइंड शुभम की मां गिड़गिड़ाई:वाराणसी में ED अफसरों के सामने रोते हुए हाथ जोड़े, पिता कोलकाता से अरेस्ट यूपी में कफ सिरप के अवैध कारोबार की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तेज कर दी है। बुधवार को तीन सदस्यीय टीम वाराणसी ने शुभम जायसवाल के दो घरों पर छापेमारी की। ED टीम सबसे पहले शुभम के प्रहलाद घाट स्थित घर पर पहुंची। यहां कोई नहीं था। ED टीम ने घर के बाहर नोटिस चस्पा किया। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 8:57 pm

डबवाली में दो मेडिकल स्टोर संचालक अरेस्ट:नशीली गोलियां बरामद, स्विफ्ट कार से कर रहे थे तस्करी, गली-मोहल्लों में घूमकर बेचते थे

सिरसा की सीआईए टीम ने मंडी डबवाली से दो व्यक्तियों को 19,500 नशीली गोलियों और एक कार समेत गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान ओढ़ा निवासी विकास उर्फ विक्की और अमनदीप उर्फ गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। सीआईए के प्रभारी राजपाल ने बताया कि उनकी टीम मंडी डबवाली में ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत गश्त कर रही थी। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि विकास और अमनदीप नशीली गोलियों की कालाबाजारी करते हैं और आज भी भारी मात्रा में गोलियां लेकर अपनी स्विफ्ट कार में आ रहे हैं। कार में रखे कार्टून में मिली नशीली दवाई सूचना के आधार पर टीम ने नाकाबंदी की और दोनों व्यक्तियों को कार सहित काबू कर लिया। तलाशी लेने पर कार में रखे एक कार्टून से 19,500 नशीली गोलियां बरामद हुईं। मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर को बुलाकर नियमानुसार कार्रवाई की गई। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी पहले वन लाइफ मेडिकल और राम मेडिकल हॉल, ओढ़ा के संचालक थे। ड्रग विभाग और डबवाली पुलिस ने उनके मेडिकल स्टोरों पर कार्रवाई करते हुए नशीली गोलियां और कैप्सूल मिलने पर उन्हें अलग-अलग समय पर सील कर दिया था। प्रशासन की सख्ती के बाद बंद किया मेडिकल स्टोर दोनों के मेडिकल स्टोर सील होने के बाद उन्होंने मिलकर ओढ़ा में श्रीराम मेडिकल हॉल नाम से एक नया मेडिकल स्टोर खोला था। पिछले 10-15 दिनों से प्रशासन की सख्ती को देखते हुए, उन्होंने इस मेडिकल स्टोर को बंद कर दिया था और गली-मोहल्लों में घूम कर गोलियां बेचने का काम शुरू कर दिया था। वे फर्जी बिल बनवाकर और कार्टून पर 'स्पेयर पार्ट्स' लिखवाकर ओढ़ा में तस्करी के लिए गोलियां ले जा रहे थे। दोनों आरोपियों को 172 बीएनएसएस के तहत थाना शहर में हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 8:56 pm

हरदा में सड़क हादसे में 32 वर्षीय युवक की मौत:पैदल जा रहे व्यक्ति को ट्रैक्टर ने टक्कर मारी, जांच शुरू

हरदा जिले के टिमरनी थाना क्षेत्र की करताना चौकी अंतर्गत ग्राम तजपुरा में बुधवार शाम एक सड़क हादसे में 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को टिमरनी अस्पताल भिजवाया है, जहां गुरुवार सुबह उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा। मृतक की पहचान ग्राम कुहिग्वाड़ी निवासी गयाप्रसाद पिता चंपालाल बकोरिया (32) के रूप में हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, गयाप्रसाद पैदल जा रहा था, तभी उसे पीछे से किसी ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह सड़क किनारे गिर गया। घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक पलटा हुआ ट्रैक्टर भी मिला है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसी ट्रैक्टर के चालक ने टक्कर मारी होगी। पुलिस फिलहाल हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 8:54 pm

SSC की महिला एयरफोर्स अधिकारियों को परमानेंट कमीशन का मामला:सुप्रीम कोर्ट बोला- जमीन हो या हवा, हर ड्यूटी महत्वपूर्ण, देश को आपकी सेवाओं पर गर्व

सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को भारतीय सेना की शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) की कई महिला वायुसेना अधिकारियों को परमानेंट कमीशन न देने के खिलाफ दाखिल याचिकाओं की सुनवाई की। सीजेआई सूर्यकांत, जस्टिस उज्ज्वल भूयान और जस्टिस एन. कोटिश्वर सिंह की बेंच ने कहा- हर ड्यूटी महत्वपूर्ण होती है, जमीन पर हो या हवा में, देश को आपकी सेवाओं पर गर्व है। विंग कमांडर सुचेता एडन और अन्य की याचिका में कहा गया है कि मानदंड बदलकर महिलाओं के साथ भेदभाव किया गया। उन्हें परमानेंट कमीशन नहीं दिया गया, जो संविधान के अनुच्छेद 14 (समानता) का उल्लंघन है। आरोप है कि 2019 की मानव संसाधन नीति के बाद कई महिला अधिकारियों के मामलों को श्रेणीबद्ध नहीं किया गया क्योंकि वे प्रेग्नेंट थीं या मैटरनिटी लीव पर थीं, जबकि उनके सीजीपीए अच्छा था। दलील दी गई कि सुप्रीम कोर्ट के कई फैसले साफ कहते हैं कि गर्भावस्था के आधार पर किसी महिला से भेदभाव नहीं किया जा सकता। सुप्रीम कोर्ट में एक महिला अधिकारी ने कहा कि हमारी जिम्मेदारियों को कमतर आंका गया है। मामले में अंतिम सुनवाई 9 दिसंबर को होगी। विंग कमांडर निकिता पांडे का मामला 22 मई को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और इंडियन एयर फोर्स को निर्देश दिया था कि विंग कमांडर निकिता पांडे को सेवा से न निकाला जाए। पांडे ऑपरेशन बालाकोट और ऑपरेशन सिंदूर में भी शामिल थीं। पांडे ने एयरफोर्स पर परमानेंट कमीशन देने में भेदभाव का आरोप लगाया है। .................. सुप्रीम कोर्ट बोला- सेना की परमानेंट कमीशन पॉलिसी में खामियां, केंद्र सरकार ने कहा- महिला अफसरों के साथ भेदभाव नहीं सुप्रीम कोर्ट में अक्टूबर में भारतीय सेना की शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) की 13 महिला अफसरों के आरोपों पर सुनवाई की थी। कोर्ट ने कहा था कि परमानेंट कमीशन पॉलिसी में कुछ खामियां हैं। जैसे किसी बैच में 80 अंक पाने वाला अफसर बनता है तो दूसरे बैच में 65 अंक पाने वाले को भी मौका मिल सकता है। पूरी खबर पढ़ें...

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 8:53 pm

कांग्रेस ने जलाई बृजमोहन अग्रवाल की चिट्ठी की प्रतियां:विपक्ष का वार-अगर सच में जनता की चिंता है तो चिट्ठी नहीं, सड़क पर उतरें सांसद

छत्तीसगढ़ में जमीन गाइडलाइन बढ़ोतरी को लेकर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल द्वारा सरकार को लिखी चिट्ठी का कांग्रेस ने चिट्ठी की प्रतियां सार्वजनिक रूप से जलाकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस का आरोप है कि बृजमोहन केवल पत्र राजनीति कर रहे हैं। पार्टी नेताओं ने कहा कि जनता को बहलाने के लिए पत्र लिखकर ढोंग और पाखंड करना बृजमोहन जी की पुरानी आदत है। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने तीखा बयान देते हुए कहा कि यदि बृजमोहन को वाकई जनता की चिंता है, तो उन्हें सड़क पर उतरकर आंदोलन का समर्थन करना चाहिए। उन्होंने कहा, जन-आंदोलन लगातार चल रहा है। यदि बृजमोहन जनता के हित में ईमानदार हैं तो किसानों और व्यापारियों के साथ धरना दें, हम भी उनका साथ देंगे। चिट्ठी लिखना सिर्फ खानापूर्ति है। प्रदर्शन के दौरान शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीकुमार मेनन, पप्पू बंजारे, प्रमोद दुबे, गिरीश दुबे, आकाश तिवारी सहित कई नेता मौजूद रहे। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रदेश में “सुशासन” के नाम पर कुशासन चल रहा है और नई जमीन गाइडलाइन ने लोगों के सामने भारी मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। कांग्रेस का आरोप- भाजपा नेताओं की चिट्ठियां सिर्फ दिखावा कांग्रेस ने पुराने उदाहरण गिनाते हुए आरोप लगाया कि बृजमोहन अग्रवाल की चिट्ठियां केवल औपचारिकता होती हैं। पार्टी ने कहा कि उन्होंने पहले भी कुम्हारी टोल प्लाज़ा हटाने की मांग, CBCE क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना, अपराध और कानून-व्यवस्था पर मुख्यमंत्री को पत्र, साइबर क्राइम और ट्रैफिक के लिए पुलिस भर्ती, लोकल ट्रेन के लिए रेलवे मंत्री को आवेदन, ओपन हार्ट सर्जरी शुरू करने की मांग, अनुकंपा नियुक्तियों का मामला जैसे कई मुद्दों पर चिट्ठियां लिखीं। कांग्रेस का कहना है कि इनमें से किसी पर उन्होंने सड़क पर उतरकर आंदोलन नहीं किया। इसलिए यह भी महज नौटंकी है। उनका आरोप है कि डबल इंजन सरकार में नेता अपनी ही सरकार के आदेशों पर विरोध का नाटक कर जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं। बृजमोहन अग्रवाल की चिट्ठी में क्या लिखा था किसानों और कारोबारियों के विरोध के बीच भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा था। उनका कहना है कि- उन्होंने मांग की है कि नई गाइडलाइन को तत्काल स्थगित कर पुरानी गाइडलाइन फिर से लागू की जाए।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 8:50 pm

एबीवीपी ने पेंड्रा महाविद्यालय का घेराव किया:छात्र समस्याओं पर मिला समाधान का आश्वासन, उग्र आंदोलन की चेतावनी

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने डॉ. भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय का घेराव किया। छात्र हितों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर महाविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन सौंपने के बाद एबीवीपी को समाधान का आश्वासन मिला। परिषद के कार्यकर्ता पिछले एक वर्ष से छात्रों की समस्याओं को लेकर प्राचार्या को ज्ञापन सौंप रहे थे, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी। इसी के चलते एबीवीपी ने यह कदम उठाया। एबीवीपी ने चेतावनी दी थी कि यदि शनिवार तक उनकी तीन प्रमुख मांगों पर कार्य शुरू नहीं हुआ, तो मंगलवार को छात्रों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस घेराव के बाद प्रशासन ने मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में छात्र हुए शामिल पेंड्रा नगर मंत्री श्रेयांश पांडे ने बताया कि एबीवीपी के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में छात्र शामिल हुए, जिसके बाद महाविद्यालय में सकारात्मक बदलाव देखने को मिला। उन्होंने कहा कि प्राचार्या को बाहर आकर छात्रों से संवाद करना चाहिए और शुक्रवार को दिए गए ज्ञापन पर हुई कार्रवाई से अवगत कराना चाहिए। नगर सह-मंत्री आदित्य चतुर्वेदी ने कहा कि एबीवीपी हमेशा छात्र हितों के लिए खड़ी रहती है, और महाविद्यालय में दिख रही बदलती व्यवस्था इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। अभाविप सोशल मीडिया प्रभारी शुभम कौशिक ने इसे केवल आश्वासन नहीं, बल्कि छात्रों के सामूहिक संघर्ष की जीत बताया। इस प्रदर्शन में श्रद्धा दुबे, योगेश्वरी राठौर, आंचल यादव, वैभव यादव, तरुण राठौर, सत्येंद्र यादव, यश राठौर, नील नामदेव, शिवम राठौर, श्याम गुप्ता, सत्यम राठौर, अमल साहू सहित बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 8:48 pm

पुलिस ने 2 घंटे में बरामद किया चोरी का ट्रैक्टर:मन्दसौर के वायडीनगर थाना क्षेत्र के गुजरदा गांव से हुआ था चोरी

मंदसौर की वायडीनगर पुलिस ने ग्राम गुजरदा से चोरी हुए एक ट्रैक्टर को मात्र दो घंटे के भीतर बरामद कर लिया है। यह कार्रवाई बुधवार को ट्रैक्टर चोरी की सूचना मिलने के तुरंत बाद की गई। गजराजसिंह देवड़ा ने को डायल 112 पर अपने ट्रैक्टर चोरी होने की सूचना दी थी। डायल 112 पर तैनात आरक्षक दीपक सुथार ने यह जानकारी तत्काल मंदसौर कंट्रोल रूम को भेजी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हुई और जांच में जुट गई। प्राप्त जानकारी के आधार पर ट्रैक्टर की आवाजाही दलौदा की ओर पाई गई। पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी की और आरोपियों का पीछा किया। सवेरा ढाबा के पास हाईवे पर पुलिस टीम ने ट्रैक्टर को रोकने में सफलता हासिल की। हालांकि आरोपी मौके से फरार हो गए। बरामद किए गए ट्रैक्टर की पहचान स्वराज 742 के रूप में हुई है, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर MP14 ZE 6886 है। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 7 लाख रुपए बताई गई है। थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय के अनुसार, पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 8:48 pm

शिवपुरी में दो हादसों से टली बड़ी अनहोनी:मजदूर पहली मंजिल से गिरा, चलती वैन की आग बुझाई

शिवपुरी जिले में बुधवार को दो अलग-अलग हादसों में बड़ी अनहोनी टल गई। बदरवास में एक मजदूर पहली मंजिल से गिरकर घायल हो गया, जबकि कोलारस में चलती ओमनी वैन में आग लग गई। पहली घटना बदरवास कस्बे में निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल की बिल्डिंग पर हुई। यहां वेल्डिंग का काम कर रहा मजदूर छोटू पहली मंजिल से नीचे गिर गया। ठेकेदार आशीष गोयल ने बताया कि घायल मजदूर को तत्काल शिवपुरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, उसकी हालत खतरे से बाहर है और उपचार जारी है। इसी दिन दूसरी घटना कोलारस कस्बे के मानीपुरा क्षेत्र में सामने आई। यहां एक चलती ओमनी वैन के इंजन से अचानक धुआं और आग की लपटें निकलने लगीं। वैन के ड्राइवर ने तुरंत वाहन से उतरकर मदद मांगी। मौके पर मौजूद लोगों ने बाल्टियों में पानी डालकर आग पर काबू पाया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। बताया गया कि वैन के अंदर एक एलपीजी सिलेंडर भी रखा था, जिससे आग और विकराल रूप ले सकती थी।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 8:45 pm

साइबर सेल ने ऑनलाइन ठगी के 8.46 लाख रुपये वापस:डेयरी प्रोडक्ट बिजनेस के नाम पर हुई थी धोखाधड़ी

बुरहानपुर साइबर सेल ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के एक मामले में पीड़ित को 8 लाख 46 हजार 935 रुपए की राशि वापस दिलाई है। यह धोखाधड़ी डेयरी प्रोडक्ट बिजनेस के नाम पर की गई थी, जिसमें कुल 11 लाख 90 हजार रुपए की ठगी हुई थी। सुकपुरी फाटा निवासी अजय शर्मा ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनका डेयरी प्रोडक्ट का व्यवसाय है। एक व्यक्ति ने फोन पर उनसे डेयरी प्रोडक्ट की डील की थी। अजय शर्मा ने प्रोडक्ट का भुगतान कर दिया, लेकिन समय पर डिलीवरी नहीं मिलने पर उन्हें धोखाधड़ी का संदेह हुआ। जालसाज ने आरटीजीएस लेनदेन के माध्यम से उनके खाते से कुल 11 लाख 90 हजार रुपए की ठगी कर ली थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार से की, जिन्होंने तत्काल साइबर सेल प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दिए। साइबर सेल प्रभारी प्रीतम सिंह ठाकुर के नेतृत्व में आरक्षक दुर्गेश पटेल, सत्यपाल बोपचे, ललित चौहान और शक्तिसिंह तोमर की टीम ने विभिन्न बैंकों से लगातार समन्वय स्थापित किया। टीम ने धोखाधड़ी की गई राशि में से 8 लाख 46 हजार 935 रुपए को होल्ड करा लिया। विधिक और तकनीकी प्रक्रिया पूरी करने के बाद, यह राशि पीड़ित अजय शर्मा के बैंक खाते में सफलतापूर्वक वापस जमा करा दी गई है।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 8:44 pm

चिरमिरी-नागपुर रेल परियोजना...ग्रामीण मुआवजा, नौकरी की मांग पर एकजुट:कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी

एमसीबी जिले की चिरमिरी-नागपुर हॉल्ट रेलवे नई लाइन परियोजना से प्रभावित भूस्वामियों ने नौकरी और उचित मुआवजे की मांग को लेकर कलेक्टर डी. राहुल वेंकट को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे आंदोलन करेंगे। भूस्वामियों का आरोप है कि उन्हें अपनी जमीन का उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। उनका कहना है कि भूमि अधिग्रहण से पहले आश्वासन दिया गया था कि उन्हें इतना मुआवजा मिलेगा जिससे वे तीन गुना अधिक जमीन खरीद सकेंगे। हालांकि, अधिग्रहण के बाद वे बेरोजगार हो जाएंगे और मुआवजे के तौर पर उन्हें महज कुछ हजार रुपये ही मिल रहे हैं। रेलवे परियोजना से 50 ग्रामीणों की जमीन अधिग्रहित ग्राम पंचायत बंजी से आए ग्रामीणों ने बताया कि इस परियोजना में लगभग पचास ग्रामीणों की जमीन अधिग्रहित होने वाली है। कुछ किसानों की जमीन अधिग्रहण के बाद रेलवे लाइन के दोनों ओर हो जाएगी, जिससे उन्हें खेती के काम में भी परेशानी होगी। ग्रामीणों ने कलेक्टर एमसीबी से मिलकर मुआवजा राशि का पुनः आकलन कराने का निवेदन किया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि यदि उन्हें अपनी जमीन का उचित मुआवजा नहीं मिला, तो वे उच्च न्यायालय का रुख करेंगे और ग्रामीणों की मदद से आंदोलन भी करेंगे। ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने मांग की है कि उनकी अधिग्रहित जमीन का तत्काल सीमांकन किया जाए। साथ ही, मुआवजा राशि की सूचना दावा-आपत्ति की अवधि 2 दिसंबर से 9 जनवरी से पहले प्रकाशित की जाए, ताकि प्रभावित किसान समय पर दावा-आपत्ति कर सकें।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 8:44 pm

आत्महत्या का विचार कर रहे बुजुर्ग दंपती को न्याय मिला:घर से निकालने पर बेटा-बहू ने मांगी माफी, पुलिस पंचायत में सुनवाई हुई

विदिशा पुलिस पंचायत ने बुजुर्गों से जुड़े तीन मामलों का तुरंत समाधान किया है। इनमें एक ऐसा संवेदनशील मामला भी शामिल है, जहां बेटे-बहू के घर से निकाले जाने के बाद आत्महत्या का विचार कर रहे एक बुजुर्ग दंपती को न्याय मिला। साप्ताहिक बैठक में इन मामलों की सुनवाई की गई। पहला केस पहले मामले में, एक सेवानिवृत्त बुजुर्ग अपने परिचित को दिए गए 1.5 लाख रुपए वापस न मिलने से परेशान थे। सुनवाई के दौरान, अनावेदक ने तुरंत 50,000 रुपए लौटा दिए और शेष राशि एक महीने के भीतर चुकाने पर सहमति व्यक्त की, जिससे बुजुर्ग को राहत मिली। दूसरा केस दूसरा मामला एक वरिष्ठ नागरिक के मकान में किराएदार के कब्जा जमाए रखने से संबंधित था। पुलिस पंचायत ने दोनों पक्षों को बुलाया और समझाइश के बाद किराएदार ने 15 दिसंबर तक स्वेच्छा से मकान खाली करने का निर्णय लिया। तीसरा केस सबसे संवेदनशील तीसरा मामला एक बुजुर्ग दंपती का था, जिन्हें उनके बेटे-बहू ने मारपीट कर घर से निकाल दिया था। वे खेत पर झोपड़ी डालकर रहने को मजबूर थे और न्याय न मिलने की आशंका में जहर खाकर आत्महत्या करने तक की बात कह चुके थे। मंगलवार को वे जहर लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) के आश्वासन के बाद, पंचायत में बेटे-बहू और दंपती को बुलाया गया। सुनवाई में स्पष्ट किया गया कि मकान पर वैधानिक अधिकार बुजुर्ग दंपती का है। पंचायत की समझाइश के बाद बेटे-बहू ने अपनी गलती स्वीकार की। बहू ने सास के पैर छूकर क्षमा मांगी और उन्हें सम्मानपूर्वक साथ रखने का वचन दिया। पंचायत सदस्यों ने बुजुर्ग दंपती को मिठाई खिलाकर उनका सम्मान किया, जिससे उनकी आंखों में खुशी के आंसू छलक उठे। बैठक में आए कुछ अन्य प्रकरणों की अगली सुनवाई की तिथियां भी निर्धारित की गईं। विदिशा पुलिस की यह अनोखी पहल वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण सहारा बन रही है। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे ने की। कोर कमेटी के सदस्य डॉ. सचिन गर्ग, आर. कुलश्रेष्ठ, दिनेश वाजपेयी, अतुल शाह, अजय टंडन और बिनोद शाह की उपस्थिति में सभी मामलों का समाधान मानवता और संवेदनशीलता के साथ किया गया।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 8:44 pm

बस-स्टैंड की स्क्रीन खराब होने पर भड़की कलेक्टर टीना डाबी:बोलीं- रिपेयर कराने में कितना टाइम लगता है, ये तो बेसिक चीज है

राजस्थान मुख्य सचिव की मीटिंग में मिले निर्देश के बाद बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी केंद्रीय बस स्टैंड का पहली बार निरीक्षण करने के लिए पहुंची। इस दौरान सीसीटीवी कैमरों के स्क्रीन बंद होने पर रोडवेज प्रबंधक समेत अधिकारियों की क्लास लगाई। स्क्रीन को रिपेयर करने में कितना टाइम लगता है। यह तो बेसिक चीज है। कैसे आप लोग चीजों का मॉनिटरिंग करेंगे। खराब हो गया है तो उसे रिपेयर करवाना चाहिए। फोन पर देख रहे हो ठीक है यह चलता रहेगा तो कोई न कोई देखता रहेगा। ड्यूटी रजिस्टर चेक किया दरअसल, राजस्थान मुख्य सचिव ने सभी जिला कलेक्टरों के साथ बुधवार को मीटिंग की। जिसमें सभी कलेक्टरों को फील्ड में जाकर जगह-जगह निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इसके बाद टीना डाबी केंद्रीय बस स्टैंड का निरीक्षण करने के लिए पहली बार पहुंची। इस दौरान उनके साथ एडीएम राजेंद्र सिंह चांदावत और रोडवेज के अधिकारी मौजूद रहें। टीना डाबी ने इससे पहले पशु हॉस्पिटल का भी निरीक्षण किया। वहां पर ड्यूटी रजिस्टर को चैक किया। हॉस्पिटल पर चस्पा ड्यूटी डॉक्टर की लिस्ट और नंबरों को भी चैक किया। खराब आइटम्स ठीक करवाने की नसीहत कलेक्टर टीना डाबी ने मुख्य सचिव ने आज वीसी में सभी जिला कलेक्टर को निर्देश दिए थे कि जिले और शहर में निरीक्षण जगह-जगह करें। तो आज बस स्टैंड का निरीक्षण किया। जो कि हमारे शहर और जिले का सबसे बड़ा बस स्टैंड है। वैसे-वैसे तो सब व्यवस्थित है। वॉशरूम की क्लिनिंग ठीक नहीं थी। उसको साफ करवाने के लिए कहा गया है। वहीं, सीसीटीवी कैमरा फंक्शनल तो है मोबाइल पर फीड आ रही है। लेकिन स्क्रीन में टेक्निकल खराबी होने के कारण बंद पड़ी है। हाथों हाथ टेक्निकल आदमी बुलाकर ठीक करवा दें। व्हील चेयर, पानी, रेप वगैरा प्रॉपर है। इसके अलावा पशु हॉस्पिटल का निरीक्षण किया है। वहां पर जो भी कमी पेशी थी उसके सुधार के भी निर्देश दिए है। हर निर्देश के बाद डिटेल्स नोट हम बनाते है उसको उनके उच्चाधिकारियों को भेजते है। टाइम के अनुसार सुधार के लिए पाबंद किया जाता है।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 8:43 pm

कलेक्टर का निर्देश, बिचौलिये अवैध धान उपार्जन केंद्र न लाएं:अवैध धान रोकने और किसानों की पूरी फसल सुनिश्चित करने पर दिया जोर

बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी ने धान खरीदी से संबंधित कार्यों की समीक्षा के लिए समिति प्रबंधकों और ऑपरेटरों के साथ ऑनलाइन बैठक की। उन्होंने अवैध धान पर कड़ी निगरानी रखने, उसे जब्त करने और किसानों से अतिरिक्त रकबे का समर्पण अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने समिति प्रबंधकों को बिचौलियों पर कड़ी नजर रखने और अवैध धान खपाने की मंशा को विफल करने को कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी उपार्जन केंद्र में बिचौलियों का एक भी दाना धान नहीं आना चाहिए। कलेक्टर ने धान खरीदी में सख्ती के निर्देश दिए जिन उपार्जन केंद्रों में पिछले वर्ष की तुलना में अधिक धान खरीदी हुई है, वहां के समिति प्रबंधकों से जानकारी ली गई और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। ऑपरेटरों को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन धान बेचने आने वाले किसानों का वाहन सहित फोटो खींचकर समय पर ऐप में अपलोड करना अनिवार्य है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने बारिश से धान को भीगने से बचाने के लिए सभी उपार्जन केंद्रों में ड्रेनेज, तिरपाल और कैप कवर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपार्जन केंद्रों में धान की उचित स्टैकिंग, पर्याप्त बारदाना और हमालों के पारिश्रमिक भुगतान आदि की भी समीक्षा की।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 8:38 pm

जालोर में विनायक फाउंडेशन एकेडमी की बस सीज:स्कूल बसों के ड्राइवर वर्दी में नहीं थे; वाहन पीले रंग में नहीं थे; जज निरीक्षण पर निकले

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक प्राधिकरण के अध्यक्ष हारून के निर्देशन में प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश अहसान अहमद ने यातायात विभाग की टीम के स्कूल बसों को रुकवाकर निरीक्षण किया। जिसमें 1 स्कूल बस को सीज किया और 3 के चालान बनाए। जज ने क्या निरीक्षण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष हारून के मार्गदर्शन में प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश अहसान अहमद ने शहर के विभिन्न स्कूलों की बसों का औचक निरीक्षण किया। कई स्कूल वाहन बुनियादी सुरक्षा मानकों का भी पालन नहीं कर रहे थे। अनियमितताओं पर कार्रवाई इस सभी बसों के चालक निर्धारित ड्रेस में नहीं मिले।, प्राथमिक चिकित्सा पेटिका भी नहीं थी। कुछ बसें निर्धारित पीले रंग में रंगी नहीं, यह ड्राइवर का लर्नर लाइसेंस होने के बाद भी बस चला रहा था। जो नियमों का गंभीर उल्लंघन है।जिससे सचिव के आदेश पर यातायात जवान भवरलाल समेत पुलिस टीम के द्वारा जालोर के मानपुरा में स्थित गोल्डन फ्यूचर स्कूल के दो वाहनों का चालान बनाया व बचपन स्कूल की बस में प्राथमिक चिकित्सा पेटी नहीं मिलने पर चालान किया। शहर के काहान्डदेव कृषि उपज मंडी के पीछे स्थित विनायक फाउंडेशन एकेडमी की बस के कोई दस्तावेज नहीं मिले और आवश्यक नियमों का पालन न करने पर सीज किया गया।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 8:35 pm

दतिया मेडिकल कॉलेज में डीन का आदेश बेअसर:डॉक्टर 2.30 बजे तक रुकने के बजाय 1 बजे ही ओपीडी से चले गए

दतिया मेडिकल कॉलेज के न्यू ओपीडी ब्लॉक में डीन के जारी निर्देश पहले ही दिन हवा हो गए। मंगलवार को निरीक्षण के दौरान डीन डॉ. दीपक सिंह मरावी को सुबह 9 से 9.30 बजे तक एक भी डॉक्टर अपने कक्ष में नहीं मिला था, जिसके बाद उन्होंने सख्त निर्देश जारी किए थे कि ओपीडी का संचालन सुबह 8.30 बजे से होगा और सभी डॉक्टर दोपहर 2.30 बजे तक अपने कक्ष में मौजूद रहें। लेकिन बुधवार को इन निर्देशों का पालन होते कहीं नहीं दिखा। बुधवार सुबह कई विभागों में डॉक्टर निर्धारित समय से काफी देर बाद पहुंचे। किसी ने 11 बजे तक ओपीडी संभाली, तो कई डॉक्टर दोपहर 1 या 1.30 बजे ही अपने कक्ष से उठकर चले गए। हैरानी की बात यह रही कि मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. अर्जुन सिंह और सह अधीक्षक डॉ. सचिन सिंह यादव तक अपने-अपने कमरों में मौजूद नहीं थे। कई लोग बिना इलाज कराए लौटे मरीजों की परेशानी बढ़ी और कई लोग बगैर इलाज वापस लौटते दिखाई दिए। चर्म रोग विभाग में कंसल्टेंट डॉ. प्रशांत हरित दोपहर 1 बजे ही अपने घर के लिए निकल गए। उनके जाने के बाद कक्ष में सिर्फ जूनियर स्टाफ मौजूद रहा। इसी तरह चेस्ट एंड टीबी विभाग में ओपीडी संभालने वाले डॉ. एमके भारती का कमरा डेढ़ बजे तक खाली हो चुका था, जहां नर्सिंग स्टाफ अकेले ही बैठा रहा। मरीजों ने बताया कि उन्हें समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा है और कई बार लंबा इंतजार करना पड़ता है।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 8:34 pm

तिल्दा पुलिस ने गांजा तस्कर को पकड़ा:2.770 किलो गांजा जब्त, एनडीपीएस एक्ट में हुई कार्रवाई, आरोपी को भेजा गया जेल

तिल्दा-नेवरा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 2 किलो 770 ग्राम गांजा और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है। जब्त किए गए गांजे और वाहन की कुल कीमत 1 लाख 35 हजार रुपए आंकी गई है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गोलू देवार (25) निवासी वार्ड 15, तिल्दा के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से करीब 45 हजार रुपए कीमत का 2 किलो 770 ग्राम गांजा बरामद किया है। इसके अतिरिक्त, गांजा परिवहन में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल (क्रमांक सीजी 04 एनजेड 9660) भी जब्त की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत 90 हजार रुपए है। पुलिस ने नाकेबंदी की, फिर आरोपी को पकड़ा थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा, निरीक्षक रमाकांत तिवारी ने बताया कि 2 दिसंबर को मुखबिर से सूचना मिली थी। सूचना में बताया गया था कि एक बाइक चालक अवैध मादक पदार्थ लेकर तिल्दा की ओर आ रहा है। इस जानकारी के आधार पर तिल्दा नेवरा पुलिस ने तत्काल नाकेबंदी की और आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी गोलू देवार के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई 'ऑपरेशन निश्चय' के तहत की गई है, जिसके अंतर्गत तिल्दा पुलिस अवैध मादक पदार्थों के परिवहन और विक्रय पर लगातार कार्रवाई कर रही है।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 8:33 pm

विदिशा में विकास के कामों की अर्थी निकाली:पार्षद और प्रतिनिधियों ने नपा पुतला जलाया; भोपाल-दिल्ली में प्रदर्शन की चेतावनी दी

विदिशा में विकास कार्य ठप होने और नगर पालिका प्रशासन पर भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर 21 दिनों से धरने पर बैठे पार्षदों और पार्षद प्रतिनिधियों का आक्रोश आज फूट पड़ा। उन्होंने माधवगंज चौराहे से लोहा बाजार होते हुए बड़ा बाजार तक 'विकास कार्यों की अर्थी' निकाली और नगर पालिका प्रशासन का पुतला दहन कर अपना विरोध जताया। पार्षदों का कहना है कि 12 नवंबर से उनका धरना लगातार जारी है, लेकिन न तो नगर पालिका अधिकारी और न ही जनप्रतिनिधि उनकी सुनवाई कर रहे हैं। शहर में सड़क, नालियों, सफाई व्यवस्था और अन्य विकास कार्य पूरी तरह ठप पड़े हैं। पार्षद प्रतिनिधि जमुना कुशवाहा ने कहा कि विदिशा का विकास थम गया है। प्रशासनिक अधिकारियों और नगर पालिका कर्मचारियों ने शहर को बदहाल कर दिया है। यह विरोध प्रदर्शन सरकार को यह संदेश देने के लिए है कि अब हालात बेहद खराब हो चुके हैं और जरूरत पड़ने पर वे भोपाल और दिल्ली तक जाएंगे। पार्षद प्रतिनिधि धर्मेंद्र सक्सेना ने कहा कि शहर में भ्रष्टाचार चरम पर है, सड़कें बदहाल हैं और विकास कार्य बंद पड़े हैं। इसी विरोध में आज विकास की अर्थी निकाली गई और नगर पालिका के भ्रष्ट अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का पुतला दहन किया गया। हमारे मांग पत्र को जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है। पार्षदों ने बताया कि वे लगातार जनता से समर्थन पत्र भरवा रहे हैं और उन्हें व्यापारिक, सामाजिक एवं विभिन्न संगठनों का साथ मिल रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक विकास कार्यों को पुनः शुरू करने और भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की उनकी मांगें नहीं मानी जातीं, तब तक धरना अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा। शहर में पहली बार इस तरह का अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसने नगर पालिका प्रशासन की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 8:32 pm

21 साल पुराने मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार:बिलासपुर हाईकोर्ट के वारंट पर भेजा गया जेल

मरवाही पुलिस ने 21 साल पुराने एक मामले में फरार चल रहे आरोपी रोहित कुमार परस्ते (25 वर्ष) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर से जारी गैर-जमानती वारंट के आधार पर हिरासत में लिया गया था। यह मामला मरवाही थाना के अपराध क्रमांक 45/2004 से संबंधित है, जिसमें धारा 363, 366, 376 भारतीय दंड संहिता के तहत आरोप थे। इस प्रकरण में एडीजे कोर्ट पेंड्रा रोड द्वारा रोहित कुमार परस्ते को सात वर्ष के कारावास की सजा सुनाई गई थी। सजा के बाद से ही आरोपी लगातार फरार चल रहा था, जिसके कारण उच्च न्यायालय से कई बार गैर-जमानती वारंट जारी किए गए थे। पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया हाल ही में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर से पुनः गैर-जमानती वारंट जारी होने पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी रोहित कुमार परस्ते को हिरासत में लिया। उसे आज एफटीसी कोर्ट पेंड्रा रोड में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। रोहित कुमार परस्ते के खिलाफ मरवाही थाने में पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं। इनमें अपराध क्रमांक 66/2010 (धारा 147, 294, 506 भादवि) और अपराध क्रमांक 75/2014 (धारा 342, 294, 506, 323 भादवि) शामिल हैं, जिनमें अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किए जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त, अपराध क्रमांक 126/2025 (धारा 420 भादवि) में भी वह अपराध दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा था, जिसमें आज उसकी गिरफ्तारी हुई है। आरोपी के खिलाफ पांच बार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई (धारा 107, 116 जाफौ एवं धारा 110 जाफौ) भी की गई है। उसके आचरण में कोई सुधार न होने के कारण वर्ष 2025 से उसे गुंडा बदमाश की श्रेणी में रखा गया है।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 8:31 pm

फरीदाबाद में शादी का झांसा देकर युवती से ठगी:डॉक्टर बनकर 1.40 लाख हड़पे, मैट्रिमोनियल साइट पर हुई पहचान, रोजाना करता था चैटिंग

फरीदाबाद में शादी का झांसा देकर प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले एक युवती से 1 लाख 40 हजार रुपए ठग लिए गए। ठग ने खुद को डॉक्टर बताकर मैट्रिमोनियल साइट के जरिए युवती से संपर्क किया और धीरे-धीरे उसका विश्वास जीत लिया। यमन में कॉन्ट्रैक्ट मिलने का बहाना बनाकर तथा वहां किसी मुसीबत में फंसने की कहानी सुनाकर आरोपी ने बार-बार पैसों की मांग की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, हालांकि आरोपी का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। ग्रीन फील्ड कॉलोनी की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि, अक्टूबर 2025 में उसने एक मैट्रिमोनियल साइट पर अपनी प्रोफाइल बनाई थी। कुछ समय बाद डॉ. रियान आनंद राजकोट नाम के युवक ने उसे संपर्क किया और खुद को डॉक्टर बताया। वीडियो कॉल के जरिए बात कर बढ़ाई जान-पहचान परिचय बढ़ने के बाद आरोपी ने युवती से उसका वॉट्सऐप नंबर ले लिया और रोज चैटिंग व वीडियो कॉल के जरिए उससे बात करने लगा। लगातार एक माह की बातचीत के दौरान आरोपी ने अपने व्यवहार, मीठी बातों और शेयर किए गए निजी वीडियो के जरिए युवती का विश्वास हासिल कर लिया। वह वीडियो भेजकर उन्हें तुरंत डिलीट भी कर देता था। कुछ सप्ताह बाद आरोपी ने युवती को बताया कि उसे लंदन से यमन एक कॉन्ट्रैक्ट पर जाना पड़ रहा है। इसके बाद अचानक उसने संदेश भेजकर कहा कि वह यमन में एक बड़ी परेशानी में फंस गया है और उसे तत्काल 500 डॉलर की जरूरत है। उसने एक यूपीआई आईडी भेजी और उसमें 45,000 रुपए भेजने को कहा। युवती ने भरोसा करके पहली बार यह रकम भेज दी। इसके बाद आरोपी ने अलग-अलग बहाने बनाकर फिर से पैसों की मांग शुरू कर दी। कभी 20 हजार, कभी 25 हजार, तो कभी 50 हजार रुपए की जरूरत बताकर उसने कुल 1 लाख 40 हजार रुपए युवती हड़प लिए। जब उसने और रकम की मांग की, तो युवती को शक हुआ कि वह धोखाधड़ी का शिकार हो चुकी है। उसने तुरंत साइबर हेल्पलाइन पर जानकारी ली और बाद में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। गैस बिल पेडिंग बताकर 74 हजार हड़पे इसके अलावा गैस बिल पेंडिंग बताकर एक महिला के बैंक खाते से 74 हजार रुपए उड़ा लिए गए। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला ने शिकायत में कहा कि 9 सितंबर को उसे एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को कथित रूप से अडानी गैस कंपनी का कर्मचारी बताया। कॉल करने वाले ने महिला को कहा कि उसका गैस कनेक्शन बिल पेंडिंग है और तुरंत भुगतान नहीं करने पर कनेक्शन बंद हो सकता है। कथित कर्मचारी ने महिला को भुगतान करने के लिए एक लिंक भेजा और उसी लिंक के माध्यम से बिल जमा करने का दबाव बनाया। महिला ने जैसे ही लिंक को खोला, उसका मोबाइल फोन अचानक हैंग हो गया और कुछ ही मिनटों में उसके बैंक खाते से 74,000 रुपए गायब हो गए। घटना का पता लगते ही महिला ने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस को दी। शिकायत मिलने के बाद साइबर थाना एनआईटी ने मामले में तकनीकी आधार पर जांच शुरू की और संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया। पुलिस टीम ने लगातार प्रयास करते हुए ठगी में इस्तेमाल खाते और मोबाइल नंबरों की लोकेशन ट्रेस की और कार्रवाई करते हुए आरोपी दिलशाद अंसारी को झारखंड के दुमका जिले से गिरफ्तार कर लिया।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 8:31 pm

अमरपुरा में संत लिखमीदास स्मारक पर पुष्प-वर्षा:तेलंगाना भाजपा संगठन मंत्री चंद्रशेखर ने किया समाधी पूजन

संत शिरोमणि श्री लिखमीदासजी महाराज स्मारक विकास संस्थान, अमरपुरा के तत्वावधान में चल रहे पाटोत्सव के चौथे दिन कथा व यज्ञ विधि विधान से हुए। भव्य स्मारक व देव मंदिर के लोकार्पण की नवीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ा रामद्वारा सूरसागर जोधपुर के महंत परमहंस डॉ. रामप्रसाद महाराज द्वारा भक्त चरित्र कथा वाचन किया जा रहा है। इस दौरान आज समाधिस्थल और देव मंदिर पर हेलीकोप्टर से पुष्प वर्षा भी की गई। संतो ने सुनाई भक्त चरित्र की कथाएं रामधाम खेड़ापा के आचार्य पुरुषोत्तम दास महाराज ने इस अवसर पर भक्तों के पावन चरित्र का वर्णन किया। आचार्य पुरुषोत्तम दास महाराज ने कहा कि निर्मल मन से प्रभु के कृपा तक पहुंचा जा सकता है। इसमें सतगुरु वाणी व संगति की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने संतों व महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर छल कपट को छोड़कर मंगल भाव से करने का आह्वान किया। कथा में संत राम रतन महाराज, संत मुरली राम महाराज ने भी अपनी बात रखी। अपने प्रवचन में संत रामरतन महाराज ने कहा कि संत शिरोमणि लिखमीदास महाराज का जीवन परम परोपकारी था। गृहस्थ जीवन के साथ-साथ श्रद्धा भक्ति भाव से भगवत भक्ति करना कठिन है जिसे उन्होंने अपने जीवन काल में परिपूर्णता के साथ निभाया व समाज जीवन में भी इसी भाव का जागरण किया। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने सबरी, जटायु आदि को तारा। भगवान जाति, रूप व रंग को नहीं देखते हैं बल्कि आत्मीय भाव से सबका कल्याण करते हैं। वर्तमान समाज जीवन में भी सामाजिक समरसता के भाव में और बढ़ोतरी होनी चाहिए ऐसी सीख श्रीराम के जीवन चरित्र से मिलती है। संत शिरोमणि लिखमीदास महाराज ने भी इसी भाव के साथ अपनी भगवत मंडली में जाति पाती न देखकर श्रद्धा भक्ति भाव व आत्मीयता को ही देखा। कल होगा विशाल भजन संध्या का आयोजन 4 दिसंबर को रात्रि में होने वाली भव्य भजन संध्या में राजस्थान क्षेत्र के अनेक प्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। इसमें पाली के प्रसिद्ध भजन गायक रमेश माली, हर्ष माली, जबराराम माली, नागौर के इंदरचंद कच्छावा, जोधपुर की शोभा माली, ब्यावर के गोविंद माली, छगन माली, जालौर के गिरधारी लाल माली, कोटा के जगदीश सैनी के साथ-साथ बालेसर के प्रसिद्ध नृत्य कलाकार सोनू माली, पिंटू माली भी कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुतियां देंगे । तेलंगाना भाजपा संगठन मंत्री चंद्रशेखर ने किया पूजन इस अवसर पर भाजपा के राजस्थान के पूर्व संगठन मंत्री व वर्तमान में तेलंगाना प्रदेश संगठन मंत्री चंद्रशेखर ने स्मारक व देव मंदिर में दर्शन किए तथा पूजा अर्चना की गई। उनके साथ मेड़ता विधायक लक्ष्मणराम कलरु, भाजपा जिला अध्यक्ष रामधन पोटलिया, रमेश अपूर्वा, लक्ष्मी नारायण बिश्नोई, हैदराबाद भाजपा के कोषाध्यक्ष अविनाश देवड़ा, कान सिंह राठौड़, नगर परिषद सभापति नीतू तोलावत, गोविंद सोनी, रामनिवास सांखला, सोमकांत शर्मा, अमित जैन व महेश शर्मा भी साथ रहे।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 8:31 pm

गांधीसागर अभयारण्य में कैराकल की मौजूदगी दर्ज:ग्लोबल टाइगर फोरम की टीम मंदसौर पहुंची, संरक्षण की रणनीति पर चर्चा

मंदसौर गांधीसागर अभयारण्य में विलुप्तप्राय कैराकल (साहगोश) की उपस्थिति के सबूत मिलने के बाद भारत सरकार और राज्य वन विभाग का एक उच्चस्तरीय दल दो दिवसीय निरीक्षण और अध्ययन के लिए अभयारण्य पहुंचा। वनमंडलाधिकारी संजय रायखेरे ने बताया कि 29 जून से 4 जुलाई 2025 के दौरान कैमरा ट्रैप के माध्यम से कैराकल की मौजूदगी दर्ज की गई थी। इस जानकारी के सामने आने के बाद 2 और 3 दिसंबर को राष्ट्रीय स्तर के वन्यजीव विशेषज्ञों और अधिकारियों का एक विशेष दल गांधीसागर पहुंचा। इस उच्चस्तरीय दल में ग्लोबल टाइगर फोरम (GTF) के जनरल सेक्रेटरी डॉ. राजेश गोपाल, वरिष्ठ सलाहकार डॉ. हिम्मतसिंह नेगी, मुख्य कार्यक्रम अधिकारी मोहनिश कपूर, कार्यक्रम प्रबंधक अमरनाथ चौधरी, एस्ट्रल फाउंडेशन के साहिल चौकसी, शुभरंजन सेन, तथा प्रधान मुख्य वनसंरक्षक एवं मुख्य वन्यप्राणी अभिरक्षक, भोपाल, एम.आर. बघेल और मुख्य वनसंरक्षक, वन वृत्त शामिल रहे। अभयारण्य में आयोजित बैठक में विशेषज्ञों के दल को कैराकल के संभावित आवास, गतिविधियों, कैमरा ट्रैप में कैद हुए साक्ष्यों, क्षेत्रीय जैव विविधता और वर्तमान परिस्थितियों पर प्रजेंटेशन दिया गया। इसके बाद दल ने गांधीसागर अभयारण्य के उस पूरे वन क्षेत्र का स्थल निरीक्षण किया, जहां कैराकल की उपस्थिति के संकेत मिले थे। इस दौरान संभावित रहवास क्षेत्रों की निगरानी, कैमरा ट्रैप बिंदुओं की समीक्षा, जमीनी परिस्थितियों का अवलोकन और क्षेत्रीय पारिस्थितिकी का अध्ययन जैसे पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया गया। निरीक्षण के बाद कैराकल के संरक्षण के लिए रणनीति तैयार करने पर चर्चा की गई। इसमें वन्यप्राणी के संभावित आवास का वैज्ञानिक आकलन, निगरानी और कैमरा ट्रैपिंग का विस्तार, मानव-वन्यजीव संघर्ष की रोकथाम, संरक्षण को दीर्घकालिक योजनाओं से जोड़ना, और अनुसंधान समेत सर्वेक्षण को मजबूत करना जैसे मुख्य बिंदु शामिल थे। उच्चस्तरीय दल ने गांधीसागर अभयारण्य में कैराकल की उपस्थिति को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना। उन्होंने इसके संरक्षण के लिए प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 8:29 pm

डोडाचूरा तस्करी के आरोपी को 4 साल की सजा:नीमच NDPS कोर्ट ने सुनाया फैसला, 30 हजार जुर्माना भी लगाया

नीमच की विशेष एनडीपीएस कोर्ट ने डोडाचूरा तस्करी के एक मामले में आरोपी को दोषी ठहराया है। कोर्ट ने आरोपी कालूराम पिता रामधन जाट को 4 साल के सश्रम कारावास और 30 हजार के अर्थदंड से दंडित किया है। विशेष न्यायाधीश जितेंद्र कुमार बाजोलिया ने बुधवार शाम को यह फैसला सुनाया। राजस्थान में किसी तस्कर को देने जा रहे थे यह मामला 24 फरवरी 2020 का है। नारकोटिक्स सेल इंदौर प्रकोष्ठ नीमच के निरीक्षक बी.एल. सोलंकी को मुखबिर से सूचना मिली थी। सूचना के ए अनुसार, राजस्थान के अजमेर निवासी रमेश जाट और कालूराम जाटक ट्रक (आर.जे. 48 जी.ए. 0861) में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा की तस्करी कर रहे थे। वे इसे राजस्थान में किसी तस्कर को देने जा रहे थे। जैतपुरा फंटे के पास नाकाबंदी कर पकड़ा इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए, बी.एल. सोलंकी और उनकी टीम ने जैतपुरा फंटे के पास नाकाबंदी की। उन्होंने मुखबिर की ओर से बताए गए हुलिए के ट्रक को रोका। तलाशी के दौरान, ट्रक के पिछले हिस्से में स्टील के रोलर के बीच छिपाकर रखे गए प्लास्टिक के चार कट्टों में कुल 40 किलोग्राम डोडाचूरा बरामद किया गया। आरोपी को 4 साल के सश्रम कारावास की सजा ट्रक चालक ने अपना नाम रमेश जाट और क्लीनर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम कालूराम पिता रामधन जाट बताया। संपूर्ण विवेचना के बाद, आरोपियों के खिलाफ धारा 8/15 और 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। लोक अभियोजक द्वारा प्रस्तुत साक्ष्यों के आधार पर, न्यायालय ने आरोपी कालूराम पिता रामधन जाट को दोषी पाया और उसे सजा सुनाई।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 8:28 pm

महासमुंद में गैर इरादतन हत्या मामले में 6 दोषी:कोर्ट ने 10-10 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई, अर्थदंड भी लगाया

महासमुंद में गैर इरादतन हत्या के एक मामले में आरोप साबित होने पर द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश आनंद बोरकर ने छह आरोपियों को 10-10 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। यह सजा भारतीय दंड संहिता की धारा 304 भाग 2 और 149 के तहत दी गई है। कोर्ट ने सभी दोषियों पर 500-500 रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। अर्थदंड जमा न करने पर उन्हें दो-दो माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। इसके अतिरिक्त, धारा 325 / 149 के तहत तीन-तीन वर्ष का सश्रम कारावास और 200-200 रुपये का अर्थदंड, तथा धारा 148 के तहत एक-एक वर्ष का सश्रम कारावास और 100-100 रुपये का अर्थदंड भी सुनाया गया है। अर्थदंड न चुकाने पर क्रमशः दो-दो माह और एक-एक माह का अतिरिक्त कारावास होगा। सभी सजाएं साथ-साथ चलेंगी। जानिए पूरा मामला अभियोजन के अनुसार, यह घटना सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम सपोस में 5 मार्च 2024 की रात करीब 9 बजे हुई थी। शंकर का नाती अजय ध्रुव अपने दोस्तों सोमनाथ, तपुराज और हेमंत के साथ गांव में घूम रहा था। तभी उन्हें हेतराम धृतलहरे मिला, जिसने उन पर चोरी का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज की और तपुराज और हेमंत के साथ मारपीट की। हेतराम ने इसके बाद अपने साथियों देवराज, करण, चंद्रप्रकाश, सुनील और मनोहर को फोन करके बुलाया। इन सभी ने मिलकर अजय और उसके दोस्तों के साथ हाथ-मुक्कों से मारपीट की। घटना के बाद अजय अपने दोस्तों के साथ घर लौट आया और अपने दादा शंकर ध्रुव को पूरी बात बताई। आरोपियों ने लोहे के रॉड से किया हमला शंकर ध्रुव ने हेतराम से मिलकर पूछा कि उसने बिना कारण उनके लड़कों के साथ मारपीट क्यों की। इस पर आरोपी हेतराम धृतलहरे (34), मनोहर धृतलहरे (40), करण धृतलहरे (19), देवराज धृतलहरे (22), चंद्रप्रकाश पटेला (18) और सावित्रीपुर निवासी सुनील अनंत (19) ने एक राय होकर शंकर पर हमला कर दिया। उन्होंने हाथ में रखे लोहे के रॉड से शंकर के साथ मारपीट की और उसे जमीन पर गिरा दिया। शंकर को बचाने आई उसकी बहू हीराबाई ध्रुव के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की, जिससे उसे भी चोटें आईं। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। शंकर को घायल अवस्था में इलाज के लिए नीजि वाहन से पिथौरा लेकर गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने धारा 294, 323,147, 302 का अपराध दर्ज कर जांच के बाद मामला कोर्ट को सौंपा था। कोर्ट का फैसला कोर्ट ने पाया कि मृतक शंकर बातचीत के लिए आया था, और शंकर के हेतराम को पत्थर मारने की वजह से विवाद बढ़ गया। इसके परिणामस्वरूप आरोपियों ने शंकर पर हमला किया। मामले में यह स्पष्ट हुआ कि आरोपियों का उद्देश्य शंकर को मारकर जानलेवा चोट पहुंचाना नहीं था। इसलिए, उन्हें हत्या (धारा 302) के बजाय हत्या की गलती (धारा 304 भाग II) और धारा 149 के तहत दोषी ठहराना न्यायसंगत माना गया। इस मामले में अभियोजन की ओर से अपर लोक अभियोजक तेजेंद्र कुमार चंद्राकर ने पैरवी की।

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 8:28 pm

आधी रात यूरिया खाद के 868 बैग बेचे, लाइसेंस निलंबित:कृषि विभाग ने पुलिस को दी रिपोर्ट, स्टॉक 28.935 मैट्रिक टन, मौके पर एक बैग नहीं मिला

किसानों को ​उपलब्ध कराए जा रहे यूरिया खाद को लेकर बड़ी गड़बड़ी सामने आई कि खुदरा विक्रेता ने आधी रात में ​किसानों को यूरिया खाद बेच दिया। विभाग की तरफ से मना करने के बाद भी ऐसा किया गया। वहीं पोस मशीन में जो डेटा आ रहा है, उसके अनुसार स्टॉक भी नहीं मिल रहा है। कृषि विभाग ने विक्रेता का लाइसेंस निलंबित कर दिया। साथ ही उसके खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला उदयपुर जिले के मावली ब्लॉक का है। मावली के आमली गांव में 2 दिसंबर की रात 2 बजे तक यूरिया खाद का वितरण खुदरा विक्रेता ने कर दिया। पहले कृषि विभाग से पूछा गया तो उन्होंने रात को वितरण के लिए मना कर दिया, लेकिन रातों -रात यूरिया बेचने पर विभाग को शंका हुई। मामले को गंभीरता से लिया। लाइसेंस किया निलंबितउदयपुर के कृषि (विस्तार) संयुक्त निदेशक सुधीर कुमार वर्मा ने बताया- प्रारंभिक जांच के साथ ही मावली के खेमपुर क्षेत्र के आमली बस स्टैंड स्थित खुदरा उर्वरक विक्रेता मैसर्स किरण खाद बीज भंडार का लाइसेंस निलंबित कर दिया। आदेश में लिखा गया कि उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 में उल्लंघन करते हुए अनियमित और अनियंत्रित यूरिया उर्वरक को बेचने की कार्रवाई की गई। 2 बिंदुओं से समझें ऐसे हुआ खेल 1. कृषि कार्मिक को बुलाया नहीं और दे दिया खादफतहनगर के दुधालिया निवासी कृषि पर्यवेक्षक कुलदीप सिंह चारण ने फतहनगर पुलिस थाने में लिखित रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया कि सभी उर्वरक विक्रेताओं को यूरिया उर्वरक प्राप्त होने की सूचना संबंधित कार्मिक को देने और उनकी मौजूदगी में ही वितरण करने के निर्देश दिए गए। 2. रात में दिया खाद, स्टॉक में खाद, मौके पर एक बैग भी नहींआमली के खुदरा विक्रेता किरण खाद बीज भंडार ने विभागीय कार्मिक को बिना ​बताए ही रात्रि में यूरिया खाद का वितरण कर दिया। रिपोर्ट में बताया कि बिल्टी के अनुसार वहां 39.060 मैट्रिक टन यानी 868 बैग दिए गए। पोस मशीन में 28.935 मैट्रिक टन का स्टॉक पाया गया, लेकिन मौके पर यूरिया नहीं मिला। रिपोर्ट में विक्रेता की और से एफसीओ एक्ट-1985 का उल्लंघन किया गया। मामले में कानूनी कार्रवाई करने की रिपोर्ट दी। उदयपुर में 14150 मैट्रिक टन की आपूर्ति हो चुकीउदयपुर जिले में रबी 2025-26 के दौरान गेहूं, चना, जौ, सरसों आदि फसलों का बुवाई रकबा 1 लाख 38 हजार हैक्टेयर है। रबी मौसम की कुल मांग 27600 मैट्रिक टन (माह-अक्टूबर से फरवरी-2025) के विरूद्ध अब तक जिले में 14150 मैट्रिक टन की आपूर्ति हो चुकी है। इसके अलावा दिसंबर महीने के लिए 8900 मैट्रिक टन यूरिया की मांग मुख्यालय जयपुर भेज गई है। कालाबाजारी रोकने के लिए 6 चेक पोस्ट बनाईउर्वरक वितरण के उचित प्रबंधन, निगरानी और शिकायत निवारण को लेकर जारी कार्ययोजना को प्रभावी ढंग से लागू करने को लेकर सीमावर्ती राज्यों से सटे इलाकों में स्थापित चेकपोस्ट और बैंक पोस्ट से कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उदयपुर जिले में 6 चेक पोस्ट स्थापित की गई है। बार-बार खरीदने वालों पर रहेगी नजरकृषि (विस्तार) संयुक्त निदेशक सुधीर कुमार वर्मा ने बताया कि आईएफएमएस पोर्टल के माध्यम से यूरिया के टॉप खरीदार, बार-बार के खरीदार तथा अधिक यूरिया बिक्री करने वाले रिटेलर चिन्हित कर उनका भौतिक सत्यापन किया जाएगा। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी। साथ ही कार्रवाई को पोर्टल पर अपलोड भी किया जाएगा। संबंधित ये खबर भी पढ़े... यूरिया खाद की मारामारी के बीच अब टोकन सिस्टम:बार-बार खरीद कर कालाबाजारी करने वालों पर रहेगी नजर, 2 महीने में 15 लाइेंसस सस्पेंड किए

दैनिक भास्कर 3 Dec 2025 8:26 pm