डिजिटल समाचार स्रोत

पहली बार त्योहार पर महिला शक्ति ने संभाली व्यवस्था:रॉन्ग साइट 46 वाहनों के ई-चालान किए, बिछड़े 10 बच्चों को मिलाया

महाराज बाड़ा के आसपास के बाजारों में धनतेरस की व्यवस्था के लिए एसएसपी धर्मवीर सिंह की शुक्रवार को टीआई को लाइन अटैच किए जाने की कार्रवाई के बाद शनिवार को एएसपी अनु बेनीवाल ने व्यवस्था संभाली। मुरार के बाजार में एएसपी विदिता डागर पैदल भ्रमण कर बाजार में किसी भी वाहन को नहीं आने दिया। एसएसपी धर्मवीर सिंह ने बाड़ा सहित आसपास के बाजारों की व्यवस्था की निरीक्षण कर बनाई गई व्यवस्था के कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए। बाड़ा के बाजारों में प्रतिबंधित बाजार के रास्तों में सड़क पर खड़े मिले 37 वाहनों के ई-चालान बनाए। मुरार में सड़क पर खड़े मिले 14 वाहनों पर ई-चालान बने। बाड़ा क्षेत्र के बाजारों‌ में भीड़ परिवार से बिछड़े 14 बच्चों व महिलाओं को पुलिस द्वारा संचालित किए जा रहे एनाउंसमेंट सिस्टम से एनाउंस कर परिवार से मिलवाया। खरीददारी करते गिरे मोबाइल फोन पुलिस ने उनके मालिकों तक पहुंचाए। बाड़ा क्षेत्र में एएसपी अनु बेनीवाल, सीएसपी किरण अहिरवार, अजीत चौहान ने ट्रैफिक प्रभारी धनंजय शर्मा व 500 के बल के साथ बाजार की ट्रैफिक व सुरक्षा व्यवस्था संभाली। बाड़ा-सराफा बाजार में सवारी वाहनों की एंट्री दोपहर में भीड़ बढ़ने पर बंद कर दी गई और चार पहिया वाहन शाम को और दो पहिया वाहन रात से पहले बंद कर दिए गए। थाना व ट्रैफिक प्रभारी बाजार भ्रमण कर स्वयं माइक से व्यवस्था वाहन हटवाते रहे। मुरार व हजीरा क्षेत्र में ट्रैफिक प्रभारी अभिषेक रघुवंशी ने निरीक्षण करते हुए इन पाइंट पर तैनात अफसरों को बाजार में प्रवेश न देने के निर्देश दिए। नाका चंद्रवदवनी, सिटी सेंटर व फूलबाग में भी ट्रैफिक प्रभारी केपी तोमर ने पैदल भ्रमण कर वाहन को बाजार में नहीं आने देने के निर्देश दिए।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 5:41 am

चालक को लगी झपकी, पहली बार डायल 112 पलटी, 2 सिपाही निलंबित, चालक पर एफआईआर

शहर के झांसी रोड़ क्षे‌त्र में नाका चंद्रवदनी पर आधी रात में पुलिस की एक एफआरवी (डायल 112) अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। एफआरवी चेतकपुरी पाइंट पर तैनात थी और रात में गश्त करते हुए चेतकपुरी झांसी रोड थाना की ओर जा रही थी, इसी दौरान पायलट शैलेंद्र गुर्जर को झपकी लग गई और एफआरवी डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। एफआरवी में पायलट (चालक) के साथ आरक्षक संतोष शर्मा व जगमोहन शर्मा भी थे। हादसे के बाद एसएसपी धर्मवीर सिंह ने दोनों आरक्षकों को निलंबित कर दिया। नींद में वाहन चलाने की लापरवाही बरतने पर एफआरवी प्रभारी भारत सिंह ने पायलट शैलेंद्र गुर्जर के खिलाफ झांसी रोड थाने में प्रकरण दर्ज कराया है।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 5:40 am

फूड विभाग की जांच में ही मिलावट:500 सैंपल की नहीं आई रिपोर्ट बड़े कारोबारी की जांच नहीं

दीपोत्सव प्रारंभ हो चुका है। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने पिछले दो सप्ताह में 80 से अधिक नमूने लिए हैं। इन्हें भोपाल लैब भेजा जा चुका है, वहां पर पेंडिंग नमूनों की संख्या लगभग 500 तक पहुंच गई है। दीपावली बाद रिपोर्ट आना प्रारंभ होगी। ऐसे में आपने जो कुछ मिलावटी प्रोडक्ट खाए हैं वह आपकी सेहत पर बुरा असर डाल भी चुका होगा। दो सप्ताह में सर्वाधिक जांच छोटे कारोबारियों पर हुई। कई बड़े मिठाई विक्रेता जहां पर ग्राहकों की भीड़ रहती है, वहां टीम नहीं पहुंची है। ऐसी ही स्थिति होली के वक्त भी बनी थी। एडीएम न्यायालय में इन दिनों 246 प्रकरणों की सुनवाई चल रही है। कुछ दिन पहले 37 मामलों में 12 लाख से ज्यादा का जुर्माना हो चुका है। शनिवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी निरुपमा शर्मा, दिनेश निम, सतीश धाकड़, बृजेश शिरोमणि ने चार अलग-अलग क्षेत्रों में दुकानों की जांच की। यह लोग शान शौकत पर पहुंचे और यहां से चंद्रकला एवं रसगुल्ला के दो नमूने लिए, कंपू में भोलेनाथ मिष्ठान भंडार से काजू कतली, गुजिया और बेसन लड्डू 3 नमूने लिए गए। ऐसे ही डीडी नगर में श्रीराम मिष्ठान भंडार से चूरमा लड्डू, बेसन बर्फी के तथा बेस्ट नमकीन थाटीपुर के रमेश कुमार आयुष कुमार से नमकीन एवं सोन पपडी के दो नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए। रिपोर्ट जल्द मंगवाने लैब से संपर्क करेंगे अधिकारीछह महीने पहले जिन नमूनों की रिपोर्ट आ चुकी है उनके प्रकरण दर्ज हो चुके हैं। ऐसे सभी मामले एडीएम न्यायालय में चल रहे हैं। एडीएम सीबी प्रसाद ने कहा कि कमियों के आधार पर जो प्रकरण दर्ज हैं उनमें सुनवाई चल रही है। वर्तमान में 246 प्रकरण हैं, नियमित सुनवाई में कारोबारियों व अधिकारियों को सुना जा रहा है। माह अंत तक कई प्रकरणों में सुनवाई पूरी होते ही जुर्माना आदेश जारी कर दिए जाएंगे। एडीएम ने स्वीकार किया कि लैब में पेंडेंसी बढ़ रही है। इसके लिए दीपावली बाद प्रभारी अधिकारी से संपर्क करेंगे और रिपोर्ट जल्द भेजने के लिए पत्र भी लिखेंगे।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 5:40 am

ग्वालियर में वोटर बनना नहीं चाहते लोग?:15 लाख आबादी; 10 दिन में फार्म 39 आए

वोटर बनने को ग्वालियर में लोगों की रुचि नहीं है। इसका सबूत 15 लाख आबादी वाले शहर में पिछले 10 दिन में दावे-आपत्ति के रूप में सिर्फ 39 फॉर्म जमा होना है। इनमें 21 नए नाम शामिल कराने के लिए हैं, 15 हटवाने के और 3 संशोधन वाले। यह आंकड़ा सभी 66 वार्डों का मिलाकर है। वोटर लिस्ट देखकर दावे-आपत्ति का काम 8 अक्टूबर से चल रहा है। इसका समापन 17 अक्टूबर को होना था। लेकिन फार्म की संख्या बेहद कम रहने के कारण अब तारीख बढ़ाकर 24 अक्टूबर कर दी गई है। हालांकि अगले 7 दिन दीपावली त्योहार में ही निकल जाएंगे। जिले के 11 निकायों की 255 पंचायतों के 171 वार्ड में वोटर लिस्ट को लेकर दावे-आपत्ति लिए जा रहे हैं। ड्राफ्ट पब्लिकेशन के समय यहां 1835712 वोटर हैं। अफसरों के बहाने- अभी निगम चुनाव नहीं {निगम वोटर लिस्ट विस से लिंक {निगम सूची से नहीं बनता वोटर कार्ड {त्योहार की व्यस्तता ग्वालियर में वोटर बनना नहीं चाहते लोग?...इस काम को गति और व्यवस्थित कराने के लिए ही राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रेक्षक के रूप में रिटायर संभाग आयुक्त बीएम शर्मा को नियुक्त किया है। शर्मा ने शनिवार को घाटीगांव क्षेत्र के केंद्र देखे। उन्होंने जो मृतक हैं उनके नाम हटाने तथा जिनके विवाह हो गए हैं उनकी जानकारी निकाय से लेने को कहा। दोनों तरह के प्रमाण पत्र निकाय ही जारी करते हैं। और लोग भी दावे आपत्ति दे सकें, इसके लिए शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने 24 अक्टूबर तक तारीख बढ़ा दी है। अब अफसरों के तर्क सुनिए अभी कोई चुनाव नहीं हैं, इसलिए रुझान कम^फॉर्म 39 नहीं ज्यादा जमा हुए हैं। सही संख्या कलेक्ट्रेट से पता चलेगी, क्योंकि काम वहीं से संचालित होता है। रुझान कम होने का कारण अभी चुनाव न होना हो सकता है। -प्रदीप श्रीवास्तव, उपायुक्त ​ननि नाम जुड़वाने को हम बाध्य नहीं कर सकते^सूची 1 जनवरी के आधार पर तैयार कर हमने निगम को दी है। अब नए लोगों के ही आवेदन आएंगे। नाम जुड़वाने हम बाध्य नहीं कर सकते हैं। साल में 4 बार नाम जुड़ते हैं।-नरेंद्र बाबू यादव, एसडीएम आवेदन के लिए तारीख 24 तक बढ़ा दी गई है^ड्राफ्ट पब्लिकेशन 7 को हुआ। इसके बाद दावे-आपत्ति लिए जा रहे हैं। नाम जुड़वाने के लिए भी आवेदन दे सकते हैं। अब तारीख बढ़ाकर 24 कर दी है। निराकरण 7 दिन में होगा।-भूमिजा सक्सेना, उप जिला निर्वाचन अधिकारी

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 5:38 am

तेरस पर धन की बारिश:ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, सराफा, बर्तन बाजार में 20 से 25% तक ज्यादा बिक्री

दीपोत्सव का आगाज शनिवार को धनतेरस पर धन की बारिश से हुआ। इस बार सराफा, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर बर्तन बाजार में 20 से 25 फीसदी तक ज्यादा बिक्री हुई। सुबह से देर रात तक सभी बाजार गुलजार रहे। ऐतिहासिक सराफा बाजार हो, एमजी रोड और एबी रोड के बड़े शोरूम या फिर कॉलोनियों के ज्वेलर्स, हर जगह सिक्कों से लेकर ज्वेलरी की जमकर खरीदी हुई। त्योहार पर शगुन के लिए सोने-चांदी के सिक्कों की मांग हमेशा की तरह सबसे ज्यादा रही, लेकिन इस बार ट्रेंडी डिजाइन वाली गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी ने भी खरीदारों को खूब लुभाया। सोने में पिछले एक साल में मिले बेहतरीन रिटर्न ने लोगों का भरोसा और बढ़ाया। नतीजा यह रहा कि लोग सिर्फ छोटे आइटम तक सीमित नहीं रहे बल्कि गहनों और सेट्स की खरीदी में भी खुलकर खर्च किया। इस बार ग्राहकों का उत्साह उम्मीद से ज्यादा

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 5:33 am

ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप्स:5 वर्ष में 21 हजार शिकायतें; खराब खाना, गलत ऑर्डर व रिफंड में देरी

पिछले कुछ सालों में ऑनलाइन फूड और सामान डिलीवरी एप्स ने हमारी जिंदगी आसान बना दी है। घर बैठे ही शहर के किसी भी कोने से फेमस फूड के साथ घर की जरूरत की चीज मिनटों में मिल जाती है, लेकिन जैसे-जैसे इनके यूजर्स बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे परेशानियां भी सामने आने लगी हैं। फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) के अनुसार, पिछले पांच साल में इन एप्स के खिलाफ 21 हजार से अधिक उपभोक्ता शिकायत दर्ज करवा चुके हैं। साल 2024-25 में सर्वाधिक 7,482 शिकायतें दर्ज हुईं। उन्होंने खाने की गुणवत्ता, देर से डिलीवरी, गलत ऑर्डर, रिफंड में देरी और बढ़े हुए चार्ज जैसी शिकायतें बताई। अब तो खराब और ठंडा खाने की मामले भी सामने आने लगे हैं। उपभोक्ताओं का कहना है शिकायत दर्ज कराने के बाद भी रिफंड प्रक्रिया लंबी और जटिल होती है। वहीं, कुछ ग्राहकों को ऑर्डर कैंसिल होने के बाद भी रिफंड नहीं मिला। भास्कर ने शहर के 500 से ज्यादा उपभोक्ताओं से चर्चा की तो उन्होंने परेशानी और एप अपडेट करने के सुझाव दिए। मुख्य समस्याएं

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 5:33 am

300 कार, 900 दोपहिया पूजन के लिए खजराना गणेश पहुंचे

खजराना गणेश मंदिर के प्रमुख पुजारी पं. अशोक भट्ट ने कहा, 900 से ज्यादा टू-व्हीलर, 300 से ज्यादा फोर व्हीलर मंदिर पहुंचे। धनतेरस पर सबसे ज्यादा वाहन पूजन के लिए मंदिर लाए गए। उन्होंने कहा, आम दिनों में 25 टू-व्हीलर और फोर व्हीलर पूजन के लिए आते हैं। ऑटोमोबाइल एसोसिएशन के सचिव विशाल पमनानी ने कहा, इस साल 20% ज्यादा वाहनों की बिक्री हुई है। धनतेरस पर रिकॉर्ड 10 हजार से ज्यादा टू-व्हीलर और 3500 से ज्यादा कारें बिकी हैं। शहर के सभी शो-रूम से लगातार वाहनों की डिलीवरी होती रही। अब रविवार और दिवाली पर भी डिलीवरी देना होगी। इस बार ज्यादातर लोगों ने त्योहारी सीजन के लिए पहले ही बुकिंग करवा रखी थी। इस बार टू-व्हीलर में बुकिंग का आंकड़ा 30% तक बढ़ा है।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 5:31 am

इंदौर में नौकरानी ही उड़ा ले गई थी जेवरात:घर का पता भी गलत दिया, 35 से ज्यादा CCTV फुटेज देख महिला तक पहुंची पुलिस

घर में काम करने वाली महिला ही मालिक के घर से 4 लाख से ज्यादा के जेवरात उड़ा ले गई। जब घर की अलमारी में जेवरात नहीं मिले तो परिवार आश्चर्य में पड़ गया। परिवार के लोगों से बात की तो पता चला कि कुछ देर पहले ही महिला काम करके गई है। इस पर उसकी जानकारी निकाली तो उसका घर का पता भी गलत मिला। पुलिस में मामले की शिकायत की गई, जिसके बाद पुलिस ने 35 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले और पुलिस महिला तक पहुंच गई। पुलिस ने घर से चोरी हुआ माल भी बरामद कर लिया। घटना विजय नगर स्थित स्कीम नंबर 54 की। यहां रहने वाले चंद्रशेखर (64) पिता रामचंद्र विजयवर्गीय की शिकायत पर पुलिस ने शुक्रवार को मामला दर्ज किया था। उन्होंने पुलिस को बताया था कि वह टेलीकॉम कंपनी के रिटायर्ड चैनल पार्टनर है। उनके घर में नेहा नामक महिला को काम करने के लिए रखा था, जो पिछले हफ्तेभर से उनके मकान पर साफ-सफाई का काम करती थी। 16 तारीख को फरियादी घर के बाहर थे। घर पर उनकी पत्नी प्रीति और भाई चंद्रप्रकाश, उनकी पत्नी और बेटी थे। दोपहर 11 बजे नेहा घर पर साफ-सफाई का काम करने आई और दोपहर 2.30 बजे काम करके वापस चली गई। अलमारी खोली तो गायब मिले जेवरात महिला के जाने के बाद करीब 2.45 बजे फरियादी की पत्नी ने कुछ सामान निकालने के लिए घर की अलमारी खोली तो अलमारी में रखी दो सोने की चेन, एक सोने का पैंडल और एक सोने की अंगूठी नहीं मिली। इस पर उन्हें आश्चर्य हुआ कि अलमारी से जेवरात कहा चले गए। उन्होंने फरियादी को घटना की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने परिवार में ही सभी से पूछा, लेकिन परिवार के सदस्यों ने जेवरात लेने की बात से इनकार कर दिया। इसके बाद उन्होंने महिला को वापस बुलाया और घर देखने के बहाने उसे घर छोड़ने भी गए। शातिर महिला ने दिया गलत पता इधर, शातिर महिला ने भी अपने घर का गलत पता दिया यानी महिला को छोड़ने के दौरान उसने गलत घर की जानकारी उन्हें दी। उसे छोड़ने के कुछ समय बाद वे वापस उसके घर पहुंचे तो पता चला कि यह महिला का घर नहीं है। उसे फोन किया तो उसने कहा कि वह अपने गांव चली गई है। शंका होने पर उन्होंने विजय नगर थाने में मामला दर्ज कराया। 35 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले पूरा माल किया बरामद महिला की जानकारी मिलने के बाद पुलिस महिला के किराए के मकान में पहुंची और वहां अलमारी में छिपाकर रखे फरियादी के जेवर जब्त किए। वहीं पुलिस ने महिला को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दो सोने की चेन करीब 3 लाख रुपए, 1 सोने का पैंडल करीब 40 हजार रुपए, एक सोने की अंगूठी करीब 50 हजार रुपए इस प्रकार करीब 4 लाख के सोने के जेवरात पुलिस ने बरामद किए है। मामले में एडिशनल डीसीपी जोन- 2 अमरेंद्र सिंह ने बताया मामले में महिला को गिरफ्तार कर उससे चोरी किया गया पूरा माल बरामद कर लिया है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि आप अपने घर में किसी भी नौकर/नौकरानी की जानकारी संबंधित पुलिस थाने में जरूर दे। ये खबर भी पढ़ें... 12 साल से काम कर रहे नौकर ने की पूर्व पार्षद के घर चोरी

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 5:31 am

भारत-इंग्लैंड मैच:1 बजे से एंट्री, पहले आओ, पहले पाओ आधार पर मिलेंगी सीटें

भारत और इंग्लैंड के बीच महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का मुकाबला रविवार को होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। दर्शकों को दोपहर 1 बजे से स्टेडियम में एंट्री मिलेगी। दोपहर 3 बजे से मैच शुरू होगा। सीटों पर नंबर नहीं होंगे, इसलिए पहले आओ, पहले पाओ सिस्टम से सीटें अलॉट होंगी। मैच में ई-टिकट का उपयोग किया जा रहा है। दर्शक अपना टिकट पहले ही डाउनलोड करें, ताकि गेट पर नेटवर्क की समस्या से बच सकें। दर्शक यह ले जा सकेंगे स्टेडियम में मोबाइल, ईयरफोन, चश्मा, छोटे हैंडबैग, घड़ी, जैकेट, बेल्ट, टोपी ले जाने की अनुमति रहेगी। इन पर रहेगा प्रतिबंध दर्शक हथियार, झंडों की डंडियां, इलेक्ट्रॉनिक सामान, लोहे के डिब्बे, प्लास्टिक या कांच की बोतल, सीटी, हॉर्न, जानवर, रोलर ब्लेड, स्केट बोर्ड, आपत्तिजनक-राजनीतिक पोस्टर, ड्रोन, हेलमेट स्टेडियम में नहीं ले जा सकेंगे। स्टेडियम क्षेत्र में यह ट्रैफिक व्यवस्थालैंटर्न चौराहा से जंजीरावाला चौराहे की ओर मार्ग दोपहर 1 बजे से मैच समाप्ति तक बंद रहेगा। मैच समाप्ति के 1 घंटे पहले से लैंटर्न चौराहा से जंजीरावाला चौराहे की ओर आने-जाने वाले वाहनों को रोड की एक साइड पर डाइवर्ट किया जाएगा। एमजी रोड, रेसकोर्स रोड, भंडारी ब्रिज और राजकुमार ब्रिज और वहां के चौराहों पर लोडिंग वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। स्टेडियम के आसपास पटाखों पर रोकमैच को लेकर क्राइम ब्रांच ने एडवाइजरी जारी की है। मैच के दौरान स्टेडियम के आसपास हवा में उड़ने वाले पटाखे नहीं चला सकेंगे। एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया स्टेडियम के 100 मीटर दायरे में हवाई फायर वर्क्स को पूरी तरह प्रतिबंधित किया है। हवाई आतिशबाजी पर ड्रोन से नजर रखेंगे। लोगों से अपील है मैच के दौरान स्टेडियम क्षेत्र में हवाई आतिशबाजी न करें।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 5:31 am

नगर निगम ने शुरू की 3R की वाहन सर्विस:मेयर ने दिखाई हरी झंडी, 'गाड़ी वाला आया' गाने पर हुआ नुक्कड़ नाटक

शनिवार को आरटीओ ऑफिस के पास नगर निगम गोरखपुर द्वारा बनाए गए और नई दिशा सेवा ट्रस्ट द्वारा चलने वाले आरआरआर(Reduce, Reuse, Recycle)सेंटरों से महापौर मंगलेश श्रीवास्तव और नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने आरआरआर वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन वाहनों को दीपावली के अवसर पर इस उद्देश्य से रवाना किया गया कि लोग अपने घरों की सफाई के दौरान अनुपयोगी सामग्री जैसे पुराने कपड़े, जूते-चप्पल, खिलौने, किताबें आदि कचरे में फेंकने के बजाय अपने नजदीकी सेंटरों पर जमा कराएं। सिविल लाइन स्थित केंद्र के अलावा मुंशी प्रेमचंद पार्क के पास, हट्ठी माता स्थान दुर्गावाणी, और जेल रोड शाहपुर पर भी 3आर सेंटर बनाए गए हैं, जहां लोग किसी भी समय अपनी अनुपयोगी वस्तुएं रख सकते हैं। इन वस्तुओं को जरूरतमंद लोग वहां से ले सकते हैं। कार्यक्रम में महापौर और नगर आयुक्त ने 3आर सेंटरों पर जमा किए गए कपड़े और अन्य सामग्री जरूरतमंदों को वितरित की। इसमें बेचन, लालबाबू, अजय, अरविंद समेत कई लाभार्थियों और महिलाओं को साड़ियां और अन्य वस्तुएं दी गईं। जनता को 3आर सेंटरों के बारे में जागरूक करने के लिए रूदांश चंद्रा और उत्तम मद्वेशिया ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए छोटे बच्चों ने “गाड़ी वाला आया, घर से कचरा निकाल” जिंगल पर नृत्य प्रस्तुत किया। इस नृत्य में द्विविशा श्रीवास्तव, अद्विका सिंह, शिवांशी श्रीवास्तव, अंश श्रीवास्तव और आरूष पांडेय ने भाग लिया। बच्चों के उत्साह को देखकर महापौर और नगर आयुक्त ने उन्हें पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को अपने अनुपयोगी सामान जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए प्रेरित करना था, ताकि समाज में मदद और स्वच्छता दोनों को बढ़ावा मिल सके। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्र, प्रमोद कुमार, पार्षद अजय राय, दिनेश कुमार बिरौनिया, सफाई निरीक्षक राम विजय पाल, नगर निगम की आईईसी टीम और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 5:30 am

भोपाल की 70 साल पुरानी बस्ती पर ‘बुलडोजर का डर:लोगों ने घरों के बाहर लिखा, 'हमारी दिवाली गम की दिवाली'

एक तरफ तो पूरे देश में दिवाली की धूम है तो दूसरी ओर भोपाल की पॉलिटेक्निक इलाके की तंग गलियों में इस बार सन्नाटा पसरा हुआ है। मानस भवन के पीछे बसी 70 साल पुरानी बस्ती है जिसका नाम आदिवासी बस्ती है। यहां 27 परिवारों के 200 से ज्यादा लोग रहते हैं। इनमें मजदूर, बुजुर्ग, बच्चे और महिलाएं सभी शामिल हैं। हर साल यह इलाका दीपों की रोशनी और बच्चों की हंसी से जगमगाता था, लेकिन इस बार घरों की दीवारों पर दीये नहीं, “हमारी दिवाली में अंधेरा क्यों?”, “हम घर नहीं इंसाफ मांग रहे हैं” जैसे पोस्टर चिपके हैं। दरअसल जिला प्रशासन ने इन घरों में रहने वालों को बेदखली का नोटिस दे दिया है। 25 अगस्त को जारी इस नोटिस में कहा गया है कि यह भूमि सरकारी/वन क्षेत्र में आती है और सात दिन में खाली की जाए। लोगों का कहना है कि उन्हें जुर्माने के साथ नोटिस थमाए गए और चेतावनी दी गई कि जल्द ही बुलडोजर चलेगा। स्थानीय वकीलों के मुताबिक यह कार्रवाई नियमों के खिलाफ है क्योंकि यहां के कई परिवार तीन पीढ़ियों से रह रहे हैं और ‘वन अधिकार अधिनियम’ के तहत उन्हें हटाया नहीं जा सकता। दीवारों पर लगाए पोस्टर्सइलाके में हर घर की दीवार पर अब रंग-बिरंगे झालरों की जगह काले-सफेद पोस्टर लगे हैं। किसी पर लिखा है “हमारी दिवाली में अंधेरा क्यों”, किसी पर “हम घर नहीं इंसाफ मांग रहे हैं”, तो कहीं छोटे-छोटे बच्चे पोस्टर उठाए खड़े हैं जिन पर लिखा है “हमारा घर तोड़ा, सपने भी कुचले।” हमारी दिवाली काली है, अब क्या मनाएं?” आयशा नाम की महिला घर के बाहर खड़ी थीं। आंखों में गुस्सा और बेबसी दोनों थे। बोलीं “अब क्या मनाएं दीवाली, साहब? घर तोड़ने का नोटिस दे दिया है। बुलडोजर का इंतजार करें या अपने घरों को खुद गिरा दें? मेहनत से ईंट-ईंट जोड़कर बनाया घर अब किसी की पार्किंग के नीचे दब जाएगा। पास ही राजकुमारी खड़ी थीं, जिनके सास-ससुर यहां 60-70 साल से रहते हैं। वे कहती हैं कि हमारे बच्चे यहीं पैदा हुए, यहीं स्कूल जाते हैं। अब कहां जाएंगे? एक तरफ सरकार लाड़ली बहना बना रही है, दूसरी तरफ हमें बेघर कर रही है। तीन पीढ़ियां बीत गईं, अब कहां जाएं80 साल की रैला अपने छोटे से घर के बाहर बैठी हैं। लकड़ी का दरवाजा, दीवार पर पुरानी रंगाई। कहती हैं —“हमारे मां-बाप, भाई-बहन सब यहीं रहे, यहीं मरे। अब कहते हैं निकलो यहां से। हमें एक कमरे की मल्टी दिखा दी है। वहां जाएंगे तो बच्चों को कहां रखेंगे?”उनकी बात सुनते हुए आसपास की औरतें सिर हिलाती हैं। सबकी आंखों में एक ही सवाल “क्या गरीब का घर होना अब गुनाह है? हमें बेघर न करें, रहने की जगह दे दोजुलैखा बी, जो पिछले दस साल से यहां रह रही हैं, कहती हैं कि हम लोग मजदूर हैं। सुबह सात से शाम छह तक बंगलों में काम करते हैं, तब जाकर ये घर बने हैं। अगर सरकार को हमारी झुग्गी अच्छी नहीं लगती तो पक्के घर दे दो, पर हमें बेघर मत करो। इस बार बस्ती में नहीं हुआ रंग-रोगन70 साल पुरानी इस बस्ती में ऐसा पहली बार हुआ है कि दिवाली नहीं मनाई जा रही। हर साल लोग अपने घरों को रंगते थे, बच्चों के लिए कपड़े और मिठाई लाते थे, दीए जलाते थे। मगर इस बार किसी ने न दीया खरीदा, न रंग-रोगन करवाया। लोगों का कहना है “जब घर पर बुलडोजर चलने का डर हो, तो रोशनी कैसी और त्योहार कैसा?”एक गृहिणी ने कहा कि इस बार दिवाली नहीं, गम की रात होगी। बच्चे पूछते हैं, मां दीये क्यों नहीं लाए? क्या जवाब दें?” नोटिस 25 अगस्त को आया, 7 दिन में खाली करो वकील मोहन बताते हैं कि यह बस्ती लगभग 70 साल पुरानी है। यहां 27 से अधिक आदिवासी और कुछ गैर-आदिवासी परिवार रहते हैं। शासन ने 25 अगस्त को नोटिस जारी किया और कहा गया कि सात दिन में जगह खाली करें। जबकि यह जमीन वन भूमि में दर्ज है और ‘वन अधिकार अधिनियम’ के तहत ऐसे परिवारों को हटाया नहीं जा सकता, जो 2005 से पहले से रह रहे हैं। पोस्टर जिनमें लोगों का दर्द झलकता है ये खबर भी पढ़ें... दीये बेचने वालों से वसूली पर सीएस को नोटिस राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने प्रदेश के छोटे व्यापारियों के साथ की जाने वाली वसूली और जांच पड़ताल के नाम पर उन्हें परेशान करने के मामले में जांच के निर्देश दिए हैं। आयोग ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर दो हफ्ते में सभी जिलों से रिपोर्ट मंगाकर देने को कहा है।पूरी खबर पढ़ें

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 5:30 am

यूपी में अयोध्या दीपोत्सव, उत्तराखंड में विकास दीपोत्सव:धामी का दावा- 4 साल में पहुंचे 24 करोड़ श्रद्धालु, मंदिरों का हो रहा विकास

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में इस बार दीपोत्सव तो मनाया जाएगा लेकिन दोनों का अंदाज अलग होगा। एक ओर उत्तरप्रदेश सरकार इस बार दीपोत्सव में ग्रीन आतिशबाज़ी’ से अयोध्या को जगमगाने की तैयारी में है तो वहीं उत्तराखंड सरकार ने इस बार “विकास दीपोत्सव” मनाने की परंपरा शुरू की है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है, ट्वीट में उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- उत्तराखंड मना रहा है विकास का दीपोत्सव, हमारी सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों पर किए गए समग्र विकास कार्यों के परिणामस्वरूप लगभग प्रत्येक तीर्थस्थल पर श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड संख्या पहुंच रही है। दोनों राज्यों के कार्यक्रमों में मुख्य अंतर यह है कि यूपी में यह दीपोत्सव भव्यता और पर्यावरण के संतुलन का संदेश दे रहा है, जबकि उत्तराखंड में विकास दीपोत्सव के माध्यम से पर्यटन, सुरक्षा और तीर्थाटन के स्तर को बढ़ाया जा रहा है। पहले सरयू तट पर होने वाले दीपोत्सव के बारे में जानिए... अयोध्या दीपोत्सव 2025 इस बार न केवल आस्था और भव्यता का प्रतीक बनेगा, बल्कि पर्यावरण-संवेदनशील नवाचार का भी संदेश देगा। 19 अक्टूबर को सरयू तट पर जब असंख्य दिये जलेंगे और आकाश में ग्रीन आतिशबाज़ी का दिव्य दृश्य खिलेगा, तो धुआँ और प्रदूषण की जगह केवल स्वच्छ प्रकाश फैलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस आयोजन के लिए विशेष रूप से ग्रीन पटाखों और इको-आतिशबाज़ी तकनीक अपनाने के निर्देश दे दिए हैं। इसमें पारंपरिक रासायनिक तत्वों की जगह कम-कार्बन और कम-धुआं उत्सर्जित करने वाले यौगिकों का प्रयोग किया जाएगा। परिणामस्वरूप, यह दीपोत्सव न केवल आस्था का प्रतीक होगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता का भी संदेश देगा। सरयू के ऊपर खिलेगा “ग्रीन सूर्य”, जो न तो धुआं उत्पन्न करेगा और न ही शोर करेगा। लाखों मिट्टी और गोबर मिश्रित बायोडिग्रेडेबल दीये जलेंगे, जिससे स्थानीय कुम्हार और ग्रामीण महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त होंगी। उत्तराखंड में सरकार क्यों मना रही विकास दीपोत्सव, हर धाम के विकास से समझिए... केदारनाथ केदारनाथ में करीब 500 करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्य चल रहे हैं। पहले चरण में 125 करोड़, दूसरे में 200 करोड़ और तीसरे चरण में 175 करोड़ का काम शामिल है। तीसरे चरण का निर्माण वर्तमान में प्रगति पर है। सोनप्रयाग और केदारनाथ के बीच भारत का पहला ट्राई-केबल रोपवे बनने की योजना है। यह 12.9 किलोमीटर लंबा होगा और श्रद्धालु केवल 36 मिनट में सफर पूरा कर सकेंगे। यह रोपवे सुरक्षा और आधुनिक तकनीक के मामले में दुनिया में सबसे आगे होगा। बद्रीनाथ बद्रीनाथ में मास्टर प्लान के तहत विकास कार्य चल रहे हैं, जिनकी अनुमानित लागत लगभग 600 करोड़ रुपए है। 2025-26 के बजट में मंदिर समिति को 127 करोड़ रुपए आवंटित थे, जिनमें से 64 करोड़ रुपए का उपयोग बद्रीनाथ मंदिर के विकास में किया गया। सरकार चरणबद्ध तरीके से निर्माण कर रही है और बढ़ती तीर्थाटन संख्या को देखते हुए यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। यमुनोत्री यमुनोत्री धाम तक पैदल यात्रा मार्ग को वैष्णो देवी मार्ग की तरह सुरक्षित और आधुनिक बनाने की योजना है। 170 करोड़ की लागत से एक रूप परियोजना शुरू हुई है, जिसकी लंबाई लगभग 3.9 किलोमीटर है। इस परियोजना से यात्रियों के लिए पैदल मार्ग अधिक सुरक्षित, सुविधाजनक और तीर्थाटन के अनुकूल होगा। गंगोत्री गंगोत्री धाम में सड़क मरम्मत, बिजली आपूर्ति और तीर्थाटन सुविधाओं का विकास किया गया है। यह सुनिश्चित किया गया है कि तीर्थ यात्री आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का अनुभव प्राप्त कर सकें।सरकार ने गंगोत्री में बुनियादी ढांचे का नया रूप देते हुए, तीर्थाटन की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता दी है। धामों के विकास से लोगों को मिल रहा रोजगार उत्तराखंड में पिछले चार वर्षों में सरकार के प्रचार और निवेश के कारण लगभग 25 करोड़ श्रद्धालु प्रदेश के धार्मिक स्थलों पर पहुंचे हैं।बढ़ती तीर्थाटन संख्या ने स्थानीय लोगों के लिए रोजगार और आजीविका के नए अवसर सृजित किए हैं। पंच केदार के प्रचार प्रसार के प्रयासों से तीर्थ यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। राज्य अलग लेकिन मुखियाओं की जन्मभूमि एक पुष्कर सिंह धामी कुमाउं मंडल में आने वाले पिथौरागढ़ जिले के टुंडी गांव से हैं। उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से मानव संसाधन प्रबंधन और एलएलबी की पढ़ाई की और 2021 में प्रदेश के सीएम बन गए। तो वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जन्मभूमि भी उत्तराखंड ही है, वह गढ़वाल मंडल के पौड़ी गढ़वाल जिले के पंचुर गांव में जन्में हैं। उनकी पढ़ाई भी उत्तराखंड में ही हुई है, हालांकि संन्यास लेने के बाद वह गोरखनाथ मठ के महंत बन गए और अब दूसरी बार उत्तरप्रदेश के सीएम हैं।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 5:30 am

करनाल में पैसों के लालच में करवाई नाबालिग की शादी:​​​​​​​विरोध करने पर हुआ हमला, बड़ी बहन पर एफडी हड़पने का भी लगाया आरोप

करनाल में एक महिला ने अपनी सगी बहन की जबरन शादी कराने, एफडी की रकम हड़पने और विरोध करने पर हमला करने का आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर बताया कि दोषियों ने पहले 14 साल की नाबालिग बहन की शादी पैसों के लालच में करवाई और फिर पति की एक्सीडेंट में मौत हुई तो अब दोबारा नाबालिग की शादी का दबाव बना रहे हैं। जब शिकायत देने वे करनाल पहुंचीं तो आरोपियों ने तहसील गेट पर उनके साथ मारपीट की और बहन को जबरन उठाने की कोशिश की। बहन की जबरन शादी और पैसों का खेल करनाल के गांव उचानी निवासी महिला ने बताया कि उसके परिवार में तीन बहनें और दो भाई हैं। माता-पिता की मृत्यु के बाद उनके नाम पर क्लेम राशि आई थी, जिसमें से बड़ी बहन ने शादी के समय एफडी तुड़वाकर अपने हिस्से की रकम ले ली थी। महिला की बड़ी बहन कविता की शादी 2016 में सोनू नामक व्यक्ति से हुई थी। इसके बाद 2020 में शिकायतकर्ता की अपनी शादी हो गई। महिला का आरोप है कि उसकी बड़ी बहन कविता ने अपने पति सोनू और अन्य रिश्तेदारों के साथ मिलकर सबसे छोटी बहन बिंदु की शादी पैसे लेकर करवा दी। बिंदु की उम्र उस समय नाबालिग थी, जबकि उसका पति करीब 37 वर्ष का था। इस शादी के बदले में आरोपियों ने एक सोने की अंगूठी और नकद राशि ली थी। शिकायत के मुताबिक यह शादी पूरी तरह पैसों के लालच में करवाई गई थी। एफडी लौटाने के नाम पर वसूले 50 हजार रुपए पीड़िता ने बताया कि बिंदु की एफडी भी आरोपी कविता ने अपनी सहयोगी हरप्रीत के पास रखी हुई थी। जब परिवार ने वह एफडी मांगी तो आरोपियों ने 50 हजार रुपए लेकर वह रकम वापस की। इसके बाद बिंदु के पति की मौत 4 मार्च 2025 को हो गई। पति की मौत के बाद भी दोषियों ने बिंदु की दूसरी शादी करवाने की साजिश रची और उसे जबरदस्ती शादी के लिए तैयार करने लगे। महिला ने बताया कि जब उन्होंने और उनके परिवार ने इस पर ऐतराज किया तो आरोपियों ने लड़ाई-झगड़ा किया। यह मामला नीलोखेड़ी में पंचायत तक पहुंचा, जहां सभी की सहमति से बिंदु को उसके मायके ले जाया गया क्योंकि उस समय भी वह सिर्फ 17 साल की थी। रिश्तेदार ने नाबालिग से गलत काम की कोशिश की शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि दोषी सोनू, जो रिश्ते में जीजा लगता है, ने बिंदु के साथ गलत काम करने की कोशिश की थी। इस घटना के बाद परिवार ने बिंदु को उसके साथ रहने से मना किया, लेकिन दोषी पक्ष उस पर लगातार दबाव बनाता रहा। महिला के अनुसार, अब वही लोग बिंदु की शादी हरप्रीत के भाई के साथ कराने का दबाव बना रहे हैं। जब भी परिवार इसका विरोध करता है, तो आरोपियों की तरफ से गाली-गलौज और धमकी दी जाती है। शिकायत देने पहुंची तो तहसील गेट पर हमला महिला ने बताया कि 18 अक्टूबर 2025 को वह अपनी बहन बिंदु और अन्य परिजनों के साथ एसपी ऑफिस करनाल में शिकायत देने पहुंची थी। जैसे ही वे तहसील कार्यालय के गेट पर पहुंचे, तो दोषियों ने साजिश के तहत उन पर हमला कर दिया। उन्होंने बिंदु को जबरदस्ती उठाकर ले जाने की कोशिश की। जब परिवार ने विरोध किया, तो उनके साथ मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। घटना के बाद पीड़िता ने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। परिवार को जान का खतरा, पुलिस कार्रवाई की मांग पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक करनाल को दी शिकायत में कहा कि उन्हें और उनके परिवार को आरोपियों से जान-माल का खतरा है। सभी आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और किसी भी समय उन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं। उन्होंने मांग की है कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे और परिवार को सुरक्षा प्रदान करे। शिकायतकर्ता ने यह भी कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सख्त सजा दी जाए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति नाबालिग लड़कियों की शादी पैसों के लालच में करवाने की हिम्मत न करे। परिवार की सुरक्षा और न्याय की गुहार शिकायत में यह भी अनुरोध किया कि पुलिस न केवल मुकदमा दर्ज करे, बल्कि आरोपियों की निगरानी भी करे ताकि वे किसी अनहोनी को अंजाम न दे सकें। परिवार ने कहा कि यदि पुलिस समय रहते कार्रवाई नहीं करती, तो आरोपियों के हौसले और बढ़ सकते हैं। फिलहाल पुलिस ने शिकायत प्राप्त कर ली है और मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित परिवार को उम्मीद है कि उन्हें जल्द न्याय मिलेगा और नाबालिग बिंदु को सुरक्षित माहौल में रखा जाएगा।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 5:30 am

दिवाली से पहले हरियाणा-NCR में पॉल्यूशन बढ़ा:गुरुग्राम में मैक्सिमम AQI 500 तक पहुंचा, 7 शहरों तापमान 18 डिग्री से कम

हरियाणा में दिवाली के नजदीक आते-आते एक बार फिर पॉल्यूशन बढ़ने लगा है। सुबह के समय स्मॉग की हल्की चादर हरियाणा एनसीआर (नेशनल कैपिटल रिजन) में छाने लगी है। शनिवार को गुरुग्राम के सेक्टर 51 में AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) मैक्सिमम 500 तक पहुंच गया। हालांकि गुरुग्राम का औसत एक्यूआई 258 रहा। गुरुग्राम हरियाणा के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक रहा। इसके अलावा बहादुरगढ़ और नारनौल में भी हवा की गुणवत्ता खराब क्षेणी में रही। वहीं उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने से हरियाणा में रात का तापमान लगातार गिर रहा है। सुबह के समय ठंडक महसूस हो रही है। हालांकि अभी दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है। राज्य में नारनौल में न्यूनतम तापमान सबसे कम तापमान 16.0 डिग्री रहा। इसके अलावा हिसार में तापमान 17.7 और गुरुग्राम में 16.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। हरियाणा के 7 शहर ऐसे थे जहां तापमान 18 डिग्री से कम रहा। 22 अक्टूबर तक खुश्क रहेगा मौसम चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि हरियाणा राज्य में 22 अक्टूबर तक मौसम आमतौर पर खुश्क रहने की संभावना है। इस दौरान मौसम साफ रहने से दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान राज्य में अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 15 से 18 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा। शनिवार को प्रदेश में नूंह सबसे गर्म जिला रहा जहां तापमान 34 डिग्री को पार कर गया। प्रदूषण के कारण एनसीआर में ग्रैप-1 लागूवायु प्रदूषण से जंग में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के पहले चरण की पाबंदियां एनसीआर में तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रदूषण फैलाने वाले कारणों को तुरंत रोका जाए। ग्रैप के पहले चरण में धूल नियंत्रण, खुले में कचरा जलाने पर रोक सहित वाहनों की जांच की जाती है। वाहनों की वजह से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए सड़कों पर पानी का छिड़काव और वाहनों की जांच की जाती है। एनसीआर में ग्रैप एक के लागू हुए 4 दिन बीत चुके हैं इसके बावजूद प्रदूषण बढ़ रहा है।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 5:30 am

वुमंस वर्ल्ड कप-भारत की इंग्लैंड से आज इंदौर में भिड़ंत:एक भी मैच नहीं हारी टीम इंग्लैंड, सेमी के लिए टीम इंडिया को हर हाल में जीतना जरूरी

इंदौर में वुमंस वर्ल्ड कप मैच की श्रृंखला में 20वां मैच भारत का मुकाबला इंग्लैंड से आज होगा। 27 हजार क्षमता वाले उषा राजे स्टेडियम में महिला वर्ल्ड कप के लिए सभी 18 हजार टिकट बिक चुके हैं। एमपीसीए सचिव सुधीर असनानी ने बताया कि इंदौर में हुए सभी मैचों की मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने सफल मेजबानी की है। भारतीय टीम के अलावा विदेशी टीमों के खिलाड़ियों ने इंदौर के ग्राउंड और दर्शकों के समर्थन की काफी तारीफ की है। यही कारण होलकर स्टेडियम फेवरेट वेन्यू में गिना जाता है। दोनों टीमों के बीच दोपहर 3 बजे मैच शुरू होगा। सेमी में पहुंचने हर हाल में जीतना होगाभारतीय महिला क्रिकेट टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी, जबकि इंग्लैंड टीम की कप्तानी नैट साइवर ब्रंट करेंगी। टीम इंडिया को लगातार दो मैचों में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी। अब इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उसे इंग्लैंड को हर हाल में हराना होगा। इंग्लैंड की महिला टीम अभी तक इस वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं हारी है। इन दोनों ही टीमों के बीच आखिरी ODI मुकाबला साल 2025 में ही चेस्टर ली स्ट्रीट में खेला गया था जहां टीम इंडिया ने 319 रनों का टारगेट डिफेंड करते हुए 13 रनों से जीत हासिल की। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वर्ल्ड कप के मंच पर भी भारतीय टीम इंग्लैंड को धूल चटा पाती है या नहीं। स्टेडियम में ये सामान नहीं ले जा सकेंगे रेडियो, कैमरा, हेलमेट, शीशे, हैंड बैग, पटाखे, ट्रांजिस्टर, माचिस, ज्वलनशील पदार्थ, बोतल, सिगरेट, लैपटॉप, इंजेक्शन, टिफिन, डब्बे, चाकू या अन्य हथियार, पॉवर बैंक, ब्रड़े लेडीज बैग, शराब व नशीले पदार्थ, सेल्फी स्टीक। इन गेटों से मिलेगी एंट्रीमैच दोपहर 3:00 बजे शुरू होगा। दर्शकों को 12:30 बजे तक स्टेडियम पहुंचने की सलाह दी गई है। स्टेडियम में 8 गेट हैं, लेकिन उषा राजे, सतीश मल्होत्रा समेत 3 गेटों से ही एंट्री होगी। स्टेडियम की पूरी क्षमता भरने के कारण लास्ट-मिनट टिकटिंग का विकल्प उपलब्ध नहीं है। स्थानीय आयोजक रोहित पंडित ने बताया कि त्योहारी सीजन के बावजूद दर्शकों का उत्साह देखते ही बनता है। उन्होंने सलाह दी कि टिकट धारक समय से पहले स्टेडियम पहुंचें, क्योंकि ट्रैफिक की समस्या हो सकती है।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 5:30 am

बड़ी लापरवाही...:निगम ने पेमेंट रोका, कंपनी ने हाई कोर्ट तिराहे का ट्रैफिक सिग्नल ही बंद किया

शहर में ट्रैफिक का दबाव इतना है कि हर चौराहे और मार्ग जरा सी अव्यवस्था पर जाम में बदल रहा है। ऐसे में शहर के ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम संभालने वाली कंपनी एडीएस ने शनिवार को मुसीबत और बढ़ा दी। कंपनी के कर्ताधर्ताओं ने निगम से सिग्नल मेंटेनेंस का पेमेंट न होने पर हाईकोर्ट तिराहे के सिग्नल ही बंद कर दिए। सिग्नल बंद होने की सूचना पर ट्रैफिक बल पहुंचा लेकिन तब तक चौराहे से लेकर रीगल तक और टीआई माल तक भारी जाम लग गया था। एसीपी ट्रैफिक हिंदू सिंह मुवेल ने बताया कि शाम 5 बजे पीक आवर्स में हाईकोर्ट तिराहे के सिग्नल बंद हुए तो एमजी रोड पर जाम की स्थिति बन गई। सिग्नल लगाने वाली कंपनी के संचालकों ने ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों को रिस्पांस ही नहीं दिया। बिना सिग्नल के जवानों ने रात दस बजे तक संभाला ट्रैफिकजाम बढ़ने लगा तो एसीपी मुवेल ने तत्काल अतिरिक्त फोर्स बुलाकर चौराहे पर 6 जवानों की ड्यूटी लगाई। शाम 5 बजे से लेकर रात 10 बजे तक कंपनी ने सिग्नल चालू ही नहीं किया। जवानों ने 5 घंटे तक जैसे-तैसे ट्रैफिक संभाला। सीधी बात - अभय राजनगांवकर, एडिशनल कमिश्नर ट्रैफिक सिग्नल्स मेंटेनेंस वाली कंपनियों का पेमेंट नहीं किया?- ये मेरी जानकारी में नहीं है। मैं इसे तत्काल दिखवाता हूं।कर्मचारियों का कहना था जून से मेंटेनेंस का पैसा नहीं मिला है?- फिलहाल बंद सिग्नल चालू करना हमारी प्राथमिकता है। पेमेंट नहीं दिया, इसलिए मेंटेंनेंस का काम करना संभव नहींपरेशान होकर ट्रैफिक एसीपी मुवेल ने एडीएस कंपनी के कर्मचारी अंबर ओसवाल से संपर्क किया। उसका जवाब था कि निगम ने जून से पेमेंट नहीं किया है। इसलिए मेंटेनेंस का काम करना संभव नहीं है। इस बारे में कंपनी संचालक भी जवाब नहीं दे रहे।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 5:29 am

भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला आज:होलकर स्टेडियम में अब तक एक भी वनडे मैच नहीं हारा भारत

भारत और इंग्लैंड के बीच महिला वर्ल्ड कप का मुकाबला रविवार को होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। दीपोत्सव के दौरान जगमग शहर में स्टेडियम की फ्लड लाइट ने और उल्लास भर दिया है। वर्ल्ड कप में भारतीय टीम फिलहाल सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई है। टॉप-4 में जगह बनाना है तो उसे रविवार को जीत दर्ज करना ही होगी। होलकर स्टेडियम में हुए 7 वनडे मैचों में भारत अजेय रहा है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम पिछली 2 हार को भुलाकर फिर से जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। जीते तो सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें रहेंगी कायम स्मृति और क्रांति पर रहेगी नजरक्रांति गौड़ का यह होम ग्राउंड है। गेंदबाजी में उन्हें फायदा मिलने की उम्मीद है। स्मृति मंधाना ने 10 मैचों में 54.90 की औसत से 549 रन बनाए हैं। प्रतिका रावल ने 10 मैचों में 34.40 की औसत से 344 रन बनाए हैं। दोनों पर सभी की नजर रहेगी। जीत के साथ नेट रनरेट भी सुधारना होगाभारतीय टीम को टूर्नामेंट में 3 मैच और खेलने हैं, जिसमें उसकी टक्कर इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश से होगी। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दोनों ही मजबूत टीमें हैं। ऐसे में टीम इंडिया को न सिर्फ इन दोनों टीमों को हराना होगा, बल्कि उसे रनरेट भी बेहतर रखना होगा।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 5:26 am

रोहतक ASI संदीप लाठर सुसाइड केस:प्रशासन की तरफ से SIT नहीं हुई गठित, पुलिस अपने स्तर पर कर रही जांच

रोहतक में साइबर सेल में कार्यरत ASI संदीप लाठर सुसाइड केस में पुलिस प्रशासन की तरफ से अभी तक SIT गठित नहीं की गई है। सदर थाना पुलिस ही मामले में अपने स्तर पर जांच कर रही है। अभी तक मामले में वह गोली भी नहीं मिली, जिससे ASI संदीप की मौत हुई है। ASI संदीप लाठर ने मंगलवार दोपहर करीब एक बजे गांव लाढोत से धामड़ रोड पर अपने मामा के खेतों में बने कमरे की छत पर जाकर सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड से पहले संदीप लाठर ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया और 4 पेज का एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें IPS वाई पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने इस मामले में परिवार की शिकायत पर 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर रखा है, लेकिन FIR की कॉपी परिवार के लोगों को नहीं दी गई। वहीं, परिवार के लोगों ने कॉपी की मांग भी नहीं की। हालांकि परिवार के लोगों को FIR की कॉपी पढ़वाई गई थी, जिसके बाद ही शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर अंतिम संस्कार किया गया है। पुलिस ने SIT नहीं की गठित ASI संदीप लाठर सुसाइड केस में पुलिस की तरफ से अभी तक SIT गठित नहीं की गई है। वहीं, IPS वाई पूरन कुमार सुसाइड केस में चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से SIT गठित कर रखी है, जिसने रोहतक आकर भी पूछताछ की थी। चंडीगढ़ पुलिस की SIT ने रोहतक में आकर केस से जुड़े लोगों से पूछताछ भी की थी। अभी आरोपियों को नहीं भेजा गया कोई नोटिस ASI संदीप लाठर सुसाइड केस में पुलिस की तरफ से FIR में आरोपी बनाए गए लोगों को अभी तक नोटिस नहीं भेजा गया है। जब तक मामले में SIT गठित नहीं होगी, तब तक आरोपियों को जांच में शामिल करने की संभावना नजर नहीं आ रही। हालांकि पुलिस अपने स्तर पर मामले में जांच कर रही है। जल्द गठित की जाएगी SIT, पुलिस कर रही जांच मामले में जांच कर रहे DSP गुलाब सिंह ने बताया कि ASI संदीप लाठर सुसाइड केस में जल्द SIT गठित कर दी जाएगी। अभी मामले में सदर थाना पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है। SIT गठित होने के बाद मामले से जुड़े लोगों से पूछताछ की जाएगी।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 5:25 am

रूप चौदस आज:ठाकुरजी को दिवाली पर वर्षों से भक्तों की अर्पित पोशाक पहना रहे थे, इस बार परंपरागत धारण कराएंगे, चांदी वर्क के पाउडर से करेंगे तिलक

चांदपोल बाजार स्थित ठिकाना मंदिर श्रीरामचंद्रजी में ठाकुरजी की वार्डरोब में 5000 से अधिक पोशाकें हैं। भगवान को उत्सव और तिथि अनुसार अलग-अलग पोशाक धारण करवाई जाती है। दिवाली पर काली जरदोजी, शरद पूर्णिमा पर सफेद गोटे की और जन्मोत्सव पर पीले गोटापत्ती से सुसज्जित पोशाक पहनाई जाती हैं। कई पोशाकें ऐसी भी हैं, जो मंदिर स्थापना के समय बनी हुई हैं। ये सोना-चांदी के तारों से बनी हैं। इनको मखमल के खोले में सुरक्षित रखा जाता है। समय के साथ परंपरा में बदलाव भी हुआ। पिछले 15 वर्षों से दिवाली पर पुरानी रजवाड़ी पोशाक की जगह भक्तों की ओर से अर्पित की जाने वाली नई पोशाक ठाकुरजी को पहनाई जा रही थी। अब 15 साल बाद सोमवार को दिवाली पर श्री ठाकुरजी को जरदोजी और मोतियों के वर्क वाली काले रंग की पोशाक धारण करेंगे। चांदी के वर्क को विशेष रूप से पीसकर प्रभु का तिलक किया जाएगा। ठाकुरजी का होगा राजसी शृंगार सोना का मुकुट पहनेंगे। इस पर हीरे जड़ित सिरपेच, चांदी के तुर्रे, कलंगी मोतीलड़ी लगी हैं। रजवाड़ी आभूषणों में मीनाकारी तिलक, कंठ, नवलखा हार, भुजबंद इत्यादि होंगे। सीताजी के गहने: चंद्रिका, माथा पट्टी, तुस्सी, बालेवरा, चंद्रहार, कनकती, कड़े, चूड़ी, पाटले इत्यादि। स्थापना से ही दिवाली पर काली पोशाक पहनाने की परंपरा दिवाली पर प्रभु श्रीरामचंद्रजी को काली पोशाक पहनाने की परंपरा मंदिर के स्थापना समय से है। दिवाली पर अमावस्या तिथि व पहले राजा-रजवाड़े भी काले वस्त्र पहनकर ही मंदिर में दर्शन के लिए आते थे। ठाकुर श्रीरामचंद्रजी सूर्यवंशी हैं, इसलिए उन्हें भी काली पोशाक धारण कराई जाती है। महंत नरेंद्र तिवाड़ी ने बताया कि मंदिर स्थापना की पहली दिवाली पर पूर्व राजपरिवार की माजी साहब ने 10 मीटर घेर की बनी पोशाक को 140 वर्ष पहले रेशम के कपड़े पर सोने के गोटे पत्ती से तैयार कराकर श्रीरामचंद्रजी को धारण करवाई गई थी। पोशाक को सुरक्षित रखने के लिए विशेष मखमल का खोल भी बनवाया गया। साथ ही एक नीली पोशाक भी बनवाई थी, जो स्थापना के 25 वर्ष बाद दिवाली को प्रभु को पहनाई गई। ठाकुरजी के वस्त्रागार की निगरानी हनुमानजी के जिम्मे मंदिर में स्थित दक्षिण मुखी हनुमानजी के सामने श्री ठाकुरजी का वस्त्रागार है। मान्यता है कि बिना हनुमानजी की आज्ञा कोई वस्त्रागार में प्रवेश नहीं करता। हनुमानजी को सिर नवाने के बाद ही वस्त्रागार में प्रवेश करते हैं।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 5:24 am

कुपोषण ने ऐसा जकड़ा:हड्डियों से चिपकी चमड़ी; वजन ढाई किलो, पीआईसीयू में भर्ती

कुपोषण पर नियंत्रण के सरकारी दावों के बीच जिला अस्पताल से आई तस्वीर ने झकझोर दिया। 4 माह का मासूम हुसैन रजा इतना कुपोषित है कि उसकी चमड़ी हड्डियों से चिपक गई है। उसका वजन सिर्फ ढाई किलो है, जबकि सामान्य बच्चे का वजन 5 किलो से अधिक होना चाहिए। अति गंभीर कुपोषित हुसैन को पीडियाट्रिक आईसीयू में भर्ती किया गया है। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप द्विवेदी ने ओपीडी में जांच के दौरान उसकी हालत देखकर तुरंत भर्ती के निर्देश दिए। लापरवाही का आलम यह है कि अब तक बच्चे का टीकाकरण भी नहीं हुआ। मां आसमा बानो ने बताया कि वे मजदूरी के लिए पुणे गई थीं, वहीं बच्चे की तबीयत बिगड़ती रही। स्वास्थ्य और महिला बाल विकास विभाग के रिकॉर्ड में हुसैन का कोई विवरण दर्ज नहीं है। जिले की 9 संस्थाओं में 70 बेड कुपोषित बच्चों के लिए आरक्षित हैं, पर ज्यादातर खाली हैं। इस मामले की मैदानी अमले से जानकारी लेंगे। अगर विभाग के मैदानी अमले की थोड़ी सी भी लापरवाही सामने आएगी तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराना पहली प्राथमिकता है।' -राजीव सिंह, डीपीओ

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 5:23 am

फुफेरे भाई ने की थी हत्या:चार साल बाद टैंक में मिला कंकाल, 2021 में नौकरी का झांसा देकर रायसेन लाया ​था

ग्राम घूघसी निवासी गोविंदा (20) पुत्र स्व. रमेश रावत को उसका ममेरा भाई हनुमंत रावत (निवासी ग्राम कोटरा) नौकरी का झांसा देकर रायसेन ले गया। मंडीदीप में कमरे में रखकर शराब पिलाई और हत्या कर शव सैप्टिक टैंक में दफना दिया। दो साल तक कोई संपर्क न होने पर मां कमला रावत ने 9 सितंबर 2023 को बड़ौनी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी हनुमंत को इंदौर से पकड़ा। पूछताछ में उसने बताया कि गोविंदा उसकी पत्नी पर गलत नजर रखता था, इसलिए गला घोंटकर हत्या की। आरोपी के बताए अनुसार पुलिस ने रायसेन जिले के मंडीदीप में खुदाई कर गोविंदा का कंकाल बरामद किया। वारदात जनवरी 2021 में हुई थी। बेटे की तलाश न होने पर मां कमला ने 5 सितंबर 2025 को गांव की पानी की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन किया। एसपी सूरज वर्मा के निर्देश पर बनी टीम ने आरोपी को ससुराल के जरिए ट्रेस कर हत्या का खुलासा किया। चार साल बाद मकान मालिक को तब भनक लगी जब पुलिस ने खुदवाया टैंक एएसपी सुनील शिवहरे के अनुसार, हनुमंत ने बताया कि वह और गोविंदा रायसेन में चावल फैक्ट्री में नौकरी करते थे। हनुमंत अपनी पत्नी और बच्चों के साथ वहीं रहता था। गोविंदा उसकी पत्नी पर गलत नजर रखने लगा, जिससे हनुमंत ने हत्या की साजिश रची। जनवरी 2021 में पत्नी-बच्चों को बाजार भेजकर गोविंदा को कमरे पर बुलाया, शराब पिलाई और गला घोंटकर मार डाला। शव सैप्टिक टैंक में दफनाया और ऊपर प्लास्टर कर मकान छोड़ दिया। चार साल बाद खुदाई में कंकाल मिला।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 5:21 am

बांके बिहारी का खजाना:3 घंटे चली कवायद,न्यायिक,प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी रहे मौजूद

सुप्रीम कोर्ट द्वारा बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन के लिए गठित हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में गर्भ गृह के बराबर में बंद पड़े कमरे को खोलने के लिए निर्णय के बाद शनिवार को इसे खोला गया। बांके बिहारी जी के तोशखाना के नाम से बना यह कमरा 54 साल से बंद था। तोशखाना को खोलने और इसमें पड़े सामान की जांच करने में अधिकारियों को 3 घंटे का समय लगा। दोपहर डेढ़ बजे शुरू हुई प्रक्रिया बांके बिहारी का तोशखाना खोलने का समय 1 बजे निर्धारित किया गया था ,लेकिन प्रक्रिया डेढ़ बजे शुरू हुई। सबसे पहले कमेटी के सदस्य और मंदिर के सेवायत दिनेश गोस्वामी ने तोशखाना के गेट के बहार दीपक जलाया। इसके बाद इसमें लगे तालों को ग्राइंडर मशीन की मदद से काटा गया। करीब 10 मिनट की कवायद के बाद तोशखाना का गेट खुल पाया। धूल का गुबार और अँधेरा था कमरे में 54 साल से बंद पड़े तोशखाना का जैसे ही गेट खुला उसमें मलबा और मिट्टी भरी दिखाई दी। जिसकी बजह से वहां धूल का गुबार छा गया। अंधेरे के बीच किसी तरह मंदिर के कर्मचारियों ने वहां से मिट्टी हटाई और वहां रौशनी की गयी। इसके बाद शुरू हुई तहखाने में जाने के लिए बने रास्ते की तलाश। करीब 45 मिनट की साफ़ सफाई के बाद दूसरा रास्ता दिखाई दिया। कड़ी मशक्कत के बाद खुला दूसरा दरवाजा लंबे समय से बंद पड़े तोशखाना के दूसरे गेट को खोलने के लिए कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। ग्राइंडर और बेल्डिंग मशीन की मदद से दूसरे दरवाजे को खोला गया तो वहां एक 2 फीट * 4 फीट का लकड़ी का बक्सा मिला। जिसमें कुंडे नहीं थे। खोलने पर वह बक्सा खाली था। इसके साथ ही एक बड़ा कलशा मिला। जिसके बारे में बताया गया कि यह उस समय बांके बिहारी जी के समक्ष रखा जाता था। जिसमें भक्तों द्वारा दान की जाने वाली भेंट राशि डाली जाती थी। तोशखाना में मिले सांप के बच्चे तोशखाना में तलाशी के दौरान कर्मचारियों को 2 घंटे बाद सांप के बच्चे दिखाई दिए। जिसे देख वहां हड़कंप मच गया। सांप के बच्चों को पकड़ने के मौके पर मौजूद वन विभाग की टीम को बुलाया गया। वन विभाग के कर्मचारियों ने दोनों सांप के बच्चों को पकड़ लिया और डिब्बे में बंद कर अपने साथ ले गए। इसके बाद टीम ने फिर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। टीम को मिला बक्सा सर्च ऑपरेशन के दौरान टीम को एक बक्सा मिला। जिसे खोलने पर उसमें एक 2 फरवरी 1970 का पुराना अख़बार और कुछ ज्वैलरी के बॉक्स मिले। न्यायिक,प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को उम्मीद जगी कि शायद कुछ होगा। इसके बाद जब एक एक कर बॉक्स खोले तो सभी खाली थे। 3 हार के और 2 चूडिय़ों के बॉक्स में कुछ नहीं निकला। यहां एक छोटा सा चांदी का छत्र जरूर टीम को मिला। 3 घंटे बाद दोबारा सील किया तोशखाना दोपहर डेढ़ बजे शुरू हुआ अभियान शाम साढ़े 4 बजे तक चला। इसके बाद मंदिर खुलने का समय होने के कारण अभियान को रोक दिया और जो सामान मिला था उसे वहीं रख कर तोशखाना के गेट को बेल्डिंग मशीन की मदद से बंद कर दिया गया। अब आगे सर्च ऑपरेशन कमेटी द्वारा दिए जाने वाले निर्णय के बाद शुरू होगी। तिजोरी और दस फीट के बॉक्स को खुलने का है इंतजार शनिवार को तोशखाना के सर्च ऑपरेशन को रोके जाने के बाद कमेटी के सदस्य और मंदिर के राजभोग सेवा अधिकारी शैलेंद्र गोस्वामी ने बताया अभी प्रक्रिया रोक दी गयी है लेकिन इसे आगे बढ़ाने के लिए कमेटी द्वारा निर्णय लेने के बाद आगे बढ़ाया जायेगा। शैलेंद्र गोस्वामी ने बताया करीब धरातल से 15 फीट नीचे तहखाना होने की संभावना है। एक तिजोरी और करीब 10 फीट लंबा बॉक्स दिखाई दिया है लेकिन उनको खोला नहीं गया। तिजोरी और बॉक्स को खोलने के बाद पता चलेगा उनमें क्या है। यह रहे मौजूद तोशखाना खोलने की प्रक्रिया के दौरान सिविल जज शिप्रा,अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व पंकज वर्मा,एस पी सिटी राजीव कुमार सिंह,सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार,सीओ सदर संदीप सिंह,कमेटी के गोस्वामी सदस्यों के अलावा पुरातत्व विभाग,वन विभाग,स्वास्थ्य विभाग,दमकल के अधिकारियों के साथ साथ मंदिर के प्रबंधक मुनीश कुमार मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 5:21 am

श्योपुर बाढ़ राहत घोटाला...:6 से 25 हुए पटवारी, पत्नी, बच्चे और बहू समेत 110 आरोपी बने

बड़ौदा तहसील में 2021 की बाढ़ राहत घोटाले में राजस्व विभाग के अधिकारी और उनके परिजन भी अब पुलिस की जांच में फंस गए हैं। पहले 6 पटवारियों को दोषी माना गया था, लेकिन एसडीओपी की विवेचना में अब 25 पटवारी समेत कुल 110 लोग आरोपी बन गए हैं, जिनमें कई की पत्नियां और बच्चे भी शामिल हैं। 794 हितग्राहियों के खाते में फर्जी तरीके से 2.57 करोड़ रुपये डालकर गबन किया गया। जांच में यह खुलासा हुआ कि कुछ पटवारियों ने अपने परिजन, पत्नी, बच्चे और बहू के खातों का भी उपयोग किया। पुलिस की नई सूची में अफसार अंसारी, अखिलेश जैन, अनिल जाट, हुकुमचंद विसारिया, भोलाराम गुप्ता, बृजराम मीणा समेत कई नाम शामिल हैं। पहले ही छह पटवारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। कई आरोपी फरार हैं, और जल्द गिरफ्तारियां संभव हैं। घोटाले के छोटा या बढ़ा होने का पैमाना नहीं होता है। इसीलिए बाढ़ राहत के भ्रष्टाचार में जितने भी लोग लिप्त पाए गए, वह सभी दोषी हैं। अब तक की विवेचना में करीब 110 को आरोपी बनाया गया है। आगे विवेचना में यदि अधिकारियों के नाम आएंगे, तो उन्हें भी शामिल किया जाएगा। -प्रवीण अष्ठाना, एसडीओपी बड़ौदा

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 5:19 am

RKMP पर ही ठीक होंगे आधुनिक ट्रेनों के पहिए

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (आरकेएमपी) के पास जल्द ही ट्रेनों की मरम्मत और सुधार का काम पहले से कहीं अधिक तेज़ और आसान हो जाएगा। खासतौर पर वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी आधुनिक ट्रेनों की व्हील बेस (पहियों के नीचे का ढांचा) में अगर कोई खराबी आती है, तो उसे दूर के डिपो या फैक्ट्री में भेजने की बजाय यहीं पास ही ठीक किया जा सकेगा। सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया के मुताबिक रेलवे प्रशासन प्लेटफॉर्म नंबर 5 के पास एक इंटीग्रेटेड ओवरहॉलिंग शेड (आईओएच) का निर्माण करा रहा है। इस शेड में ट्रेनों के पहियों और अंडर फ्रेम से जुड़ी तकनीकी समस्याओं को तुरंत सुधारने की सुविधा उपलब्ध होगी। अभी यदि किसी ट्रेन में ऐसी खराबी आ जाती है, तो उसे इटारसी जैसे दूर-दराज के बड़े डिपो में भेजना पड़ता है, जिससे समय की भारी बर्बादी के साथ यात्रियों को भी असुविधा का सामना करना पड़ता था।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 5:18 am

फायर एक्ट का ड्राफ्ट विधि विभाग में और अवैध कॉलोनियों का डायरेक्टरेट के पास

राज्य सरकार अग्नि सुरक्षा और अवैध कॉलोनियों के नियंत्रण से जुड़े दो महत्वपूर्ण विधेयकों को आगामी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पेश करने की तैयारी में है। लंबे समय से लंबित फायर एक्ट के ड्राफ्ट को विधि विभाग ने अभी फाइनल नहीं किया है। पहले यह बिल मानसून सत्र में पेश किया जाना था, लेकिन अंतिम समय तक तैयारी पूरी नहीं होने के कारण यह संभव नहीं हो सका था। केंद्र सरकार ने 2017-18 में फायर एक्ट का मॉडल ड्राफ्ट राज्यों को भेजा था, लेकिन प्रदेश में इसे अंतिम रूप देने में लगातार देरी हो रही थी। विधि विभाग से परिमार्जन के बाद सीनियर सेक्रेटरी समिति और कैबिनेट में लाकर सहमति ली जाएगी। यह सब प्रक्रिया नवम्बर तक होनी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अगस्त में इस बिल को विधानसभा में लाने की घोषणा कर चुके हैं। फायर एक्ट से फायदा हेलमेट जैसे उपकरण मिलेंगे नए भवनों के निर्माण में अग्नि सुरक्षा नियम अनिवार्य होंगे, जैसे अग्नि अलार्म, फायर एक्सटिंग्विशर, आपातकालीन रास्ते आदि। नियमित इंस्पेक्शन की व्यवस्था बनेगी जिससे बड़े भवनों में सुरक्षा चूक पकड़ी जाएगी आपत्ति -संशोधन में उलझा प्रदेश में अवैध कॉलोनियों के नियंत्रण से जुड़े ड्राफ्ट को लेकर भी तैयारी जारी है। हाल ही में एसीएस स्तर पर आई आपत्तियों के चलते इसे नगरीय प्रशासन डायरेक्टरेट में वापस भेजा गया है। संशोधन के बाद अब इसे भी अगले विस सत्र में मंजूरी के लिए लाया जाएगा।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 5:17 am

बुंदेलखंड की 3 नगर पंचायतों को स्वच्छ बनाएगा झांसी निगम:शासन ने मेंटर सिटी बनाया, महोबा व हमीरपुर की दो नगर पंचायत मेंटी सिटी बनी

बुंदेलखंड की 3 नगर पंचायतों को साफ-सुथरा बनाने की जिम्मेदारी अब झांसी नगर निगम को दी गई है। ये तीनों पंचायताें के स्वच्छता स्तर को सुधारने में मदद करेगा। इसके लिए शासन ने निगम को मेंटर सिटी बनाया है, जबकि, झांसी, महोबा और हमीरपुर की एक-एक नगर पंचायत को मेंटी सिटी चुना गया है। इन तीनों पंचायतों में काफी प्रयास के बाद भी स्वच्छता का स्तर सुधर नहीं रहा था। 100 दिन के लिए एमओयू साइन शासन ने ऐसे शहरों को चुना है। जिसमें स्वच्छता में लगातार बेहतर प्रदर्शन करने वाला शहर को मेंटर सिटी चुना गया। जबकि अपेक्षाकृत कमजोर शहर को मेंटी सिटी बनाया गया। मेंटी सिटी में झांसी की नगर पंचायत मोंठ, महोबा की नगर पंचायत कबरई और हमीरपुर की नगर पंचायत गोहांड को शामिल किया गया। शुक्रवार को नगर आयुक्त सत्य प्रकाश और तीनों मेंटी सिटी के नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। यह 100 दिवसीय एमओयू आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण में मेंटी नगर पंचायतों के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए किया गया है। नगर निगम ये मदद करेगा एमओयू के तहत नगर निगम तीनों नगर पंचायतों को तकनीकी प्रबंधन और व्यावहारिक सहयोग देगा। अभियान के तहत कराए जाने वाले मुख्य कार्यों में कचरा पृथक्कीकरण, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, स्वच्छ शौचालयों की उपलब्धता, गंदे पानी का प्रबंधन, स्वच्छता जागरण, नागरिक फीडबैक और शिकायत निवारण शामिल है। नगर निगम का यह प्रयास न सिर्फ अपने क्षेत्र में स्वच्छता को नई दिशा देगा, बल्कि प्रदेश के अन्य नगरीय निकायों के लिए भी प्रेरणास्रोत सिद्ध होगा।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 5:16 am

खर्चों में कटौती...:छह महीने तक नई कार नहीं खरीद सकेंगे मंत्री-अफसर

राज्य सरकार ने खर्चों में कटौती का प्लान जारी कर दिया है। वित्त विभाग ने खर्चे कम करने के लिए जो खांका बनाया है, उसके हिसाब से आगामी 6 महीनों तक नई कारों की खरीदी नहीं हो सकेगी। यानी मंत्री हो या अफसर पुरानी कारों से ही काम चलाना होगा। दरअसल, शीतकालीन सत्र में सेकंड सप्लीमेंट्री बजट लाया जाना है, जिसके लिए विभागों के लिए जो गाइड लाइन दी गई है, उसमें बड़े स्तर पर खर्चों में कटौती की जाना है। इसकी वजह हर साल आने वाले बजट के अलावा सरकार जो अनुपूरक बजट लाती है, तो इस पर सवाल उठता है कि जब मूल बजट 4 लाख 25 हजार करोड़ रुपए का था तो बड़ी राशि 10 हजार करोड़ रुपए तक का अनुपूरक बजट क्यों लाया जा रहा है। आकस्मिकता निधि के लिए 1000 करोड़ रुपए का प्रावधान है। यह राशि वित्त विभाग के पास रहती है । इसमें से वह विभागों को आकस्मिक खर्च आने पर राशि उपलब्ध कराता है। विभागों से कहा गया है कि उनके जिन प्रस्तावों पर आकस्मिकता निधि से अग्रिम राशि स्वीकृत की गई हो, उन्हें ही अनुपूरक बजट में शामिल किया जाए। इसमें यह भी तय किया गया है कि इसके लिए वित्त की स्वीकृति जरूरी होगी। अभी तक खासकर निर्माण विभागों समेत अन्य विभागों के द्वारा इस आकस्मिक निधि में ऐसी मांग कर ली जाती है, जिसकी वित्त से स्वीकृति नहीं ली गई है। ऐसी केंद्रीय योजना जिसमें पर्याप्त राशि है, ऐसी योजना संचालित होती रहेगी। यदि ऐसी योजनाओं में राशि की कमी होती है तो नगरीय प्रशासन आवास और पंचायत एवं ग्रामीण जैसे विभाग उनकी प्रचलित योजनाओं से कटौती कर नहीं कर पाएंगे। विशेष पूंजीगत सहायता योजना के लिए विभागों द्वारा भारत सरकार को भेजे जाने वाले प्रस्ताव के लिए बजट की जरूरत है तो आवश्यकता के अनुसार प्रतीकात्मक टोकन राशि से बजट लाइन खोले जाने की अनुमति रहेगी। नए मद नहीं खोले जाएंगे किसी भी सूरत में सप्लीमेंट्री बजट में ऐसे नए मदों के प्रस्ताव सम्मिलित नहीं किए जाएंगे, जिनमें वित्त विभाग से आकस्मिकता निधि से राशि की मांग की जा रही है। मसलन वाहनों की खरीदी की जाना है। ऐसे नए मद अनुपूरक बजट में शामिल नहीं किए जाएंगे। केंद्र से कर्ज, अनुदान की राशि बताएं ऐसे विभाग जिनमें केंद्र प्रवर्तित योजनाओं के तहत काम चल रहे हैं, उनमें अगले 6 महीनों में केंद्र से कितनी राशि ऋण के रूप में मिलनी है और कितनी अनुदान के रूप में मिलना है, इसकी अलग-अलग जानकारी देना होगा। यह राशि बैकवर्ड ग्रांट फंड (बीजीएफ) के तहत चलने वाले कामों के लिए दी जाती है। इसमें बालाघाट, डिंडोरी और मंडला जैसे जिले शामिल हैं, जहां केंद्र से मिलने वाली सहायता से सड़कें बनाए जाने का काम किया जाता है। साथ ही मनरेगा के तहत कराए जाने वाले काम भी करवाए जाते हैं। इसके साथ ही प्रदेश के नगरीय निकायों में जो काम कराए जा रहे हैं, उनके लिए भी सहायता अनुदान केंद्र से मिलना है।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 5:16 am

नदबई-जनूथर मार्ग पर लुहासा के समीप हादसा:नशे में धुत थार चालक ने बाइक को मारी टक्कर, सौ मीटर तक घिसटती गई बाइक

नदबई-जनूथर सड़क मार्ग पर लुहासा गांव के पास एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। शुक्रवार दोपहर तीन बजे तेज रफ्तार थार ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार पति-पत्नी और उनके दो बच्चों की मौके पर ही जान चली गई। वहीं थार चालक घायल हो गया, जिसे आरबीएम भरतपुर रैफर कर दिया। मृतकों की पहचान कुम्हेर के दहवा निवासी 35 वर्षीय नटवर, पत्नी पूजा, डेढ़ साल के बेटे दीपू और तीन साल की बेटी परी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार कुम्हेर के गांव दहवा निवासी नटवर सिंह पुत्र दिनेश सिंह, पत्नी पूजा सिंह, पुत्री परी व पुत्र दीपू सिंह को बाइक पर लेकर हलैना थाना क्षेत्र के गांव नैवाड़ा स्थित अपनी ससुराल में सरसों बीज व दीवाली का सामान लेने जा रहा था। इसी दौरान लुहासा के पास करीब 120-130 किमी की रफ्तार से आर रही थार गाडी चालक ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी। जिसके चलते बाइक सवार दंपति सहित पुत्र-पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, लुहासा निवासी थार गाड़ी चालक नरेश पुत्र रामजीत सिंह घायल हो गया। टक्कर इतनी तेज थी कि हादसे के बाद बाइक में आग लग गई और थार गाडी भी असंतुलित होकर खेत में पलट गई। बाद में घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने खेत में पड़ी थार गाडी में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर समझाइश करते हुए दंपति सहित पुत्र-पुत्री के शव को कब्जे में लिया। बाद में पुलिस ने चिकित्सालय में शवों का पोस्टमार्टम कराया। देर शाम चारों मृतकों का एक ही चिता पर दहवा गांव में अंतिम संस्कार हुआ। नरेश रौब दिखाने के लिए किराए पर लाया था थार लुहासा निवासी थार चालक नरेश अपना रौब दिखाने के लिए नदबई स्थित ट्रांसपोर्ट से किराए पर थार लेकर आया था। पहले उसने नदबई स्थित पेट्रोल पंप पर थार में डीजल डलवाया। रौब जमाने के लिए सीधे गांव से थार लेकर निकला। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में भी थार की रफ्तार 100 किमी से ऊपर थी, वहां पर सड़क पर बैठे दो कुत्तों को टक्कर से मार दिया। फिर इसके बाद वह जनूथर मार्ग पर निकल गया, जहां ईंट भट्टा के पास बाइक सवार दंपति में टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार नरेश जिस ट्रांसपोर्ट से थार किराए पर लाया था, उसने हाल ही में ट्रांसपोर्ट कंपनी खोली है, जो कि किराए पर गाड़ी देता है। परिवहन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक वाहन किराए पर देने के लिए लाईसेंस की जरूरत होती है, लेकिन भरतपुर जिले में कोई ने भी लाइसेंस नहीं ले रखा है। बच्चे उछलकर नीचे गिरे, बाइक नीचे फंसी तो घिसटता गया नटवर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के दौरान थार गाडी ने बाइक में इतनी तेज टक्कर दी कि, बाइक सवार दोनों बच्चें उछलकर सड़क पर गिर गए तो बाइक को करीब सौ मीटर दूरी तक घसीट ले गई। बाद में थार गाडी भी सड़क किनारे गड्डों में फंसने व तेज गति के चलते समीपवर्ती खेत में पलट गई। सडक हादसे के बाद ग्रामीणों की मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। बाद में एक साथ चार शव व छोटे-छोटे बच्चों की गुस्साए ग्रामीणों ने खेत में पलटी थार गाडी में आग लगा दी।घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत एंबुलेंस को सूचना दी। थार गाड़ी की स्पीड ज्यादा होने के कारण बाइक सवार सभी की मौके पर ही मौत हो गई। मौसी ने किया पालन-पोषण, हादसे ने तोड़ दिया सहारा, जाते समय भी मौसी ने रोका पर नटवर नहीं माना मृतक नटवर की मां की मौत के बाद उसकी मौसी गुड्डी ने उसे पाल-पोसकर बड़ा किया था। लेकिन शनिवार के हादसे ने गुड्डी के जीवन का सहारा ही छीन लिया। हादसे में नटवर, उसकी पत्नी और दोनों बच्चे काल के गाल में समा गए। यह खबर सुनकर मौसी गुड्डी बेसुध हो गई। रोते हुए गुड्डी ने बताया कि उसने नटवर को सरसों बीज लेने के लिए ससुराल जाने से रोका था। यहां तक कहा कि अगर जाना है तो बच्चों को घर पर छोड़ जा। लेकिन नटवर अपनी जिद पर अड़ा रहा और परिवार समेत चला गया। कलेक्टर और एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण... हादसे के बाद जिला कलक्टर कमर चौधरी व एसपी दिगंत आनन्द ने लुहासा के समीप घटनास्थल पर पहुंच, पुलिस व विभागीय अधिकारियों से घटना की जानकारी ली। वहीं, हादसे में घायल थार चालक का उचित उपचार करने व पीडित परिवार की हरसंभव सहायता करने के दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम गंगाधर मीणा, पुलिस सीओ अमर सिंह राठौड़ भी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 5:15 am

ब्यावरा में सीएम डॉ. मोहन यादव बोले-:पहले सिर्फ तार थे, अब मप्र की बिजली से दिल्ली मेट्रो चल रही

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को ब्यावरा के दशहरा मैदान में सिंगल क्लिक से किसानों को 277 करोड़ की राहत राशि ट्रांसफर करने की प्रक्रिया का शुभारंभ किया। यहां किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम बोले- 20 साल पहले इस सीजन में डीजल की कुप्पी लेकर किसान लाइन लगाकर खड़े रहते थे, क्योंकि बिजली के तार थे, लेकिन करंट था ही नहीं। ये कांग्रेस के हाल थे। कांग्रेस के शासनकाल में इस समय में इंनवर्टर, जनरेटर, बिजली के लिए हाय रे हाय रे होती थी। आज भगवान की दया से बिजली इतनी है कि मप्र की बिजली से दिल्ली की मेट्रो ट्रेन चल रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राजगढ़ जिले को धनतेरस के दिन लगभग 500 करोड रुपए की सौगात मिल रही है। धनतेरस तो सभी जगह म न रही है, लेकिन राजगढ़ की धनतेरस पूरे प्रदेश पर भारी है। सीएम डॉ. यादव ने कहा कि पहले गेहूं 100 रुपए क्विंटल समर्थन मूल्य पर खरीदा जाता था, लेकिन हमने इसे इतना बढ़ा दिया है कि अब 2600 रुपए प्रति क्विंटल में खरीदा गया है।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 5:14 am

रानी कमलापति स्टेशन के पास वारदात:2 नाबालिगों ने 1.21 लाख का फोन झपटा, एक पकड़ा

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के पास से 1 लाख 21 हजार रुपए कीमत का मोबाइल झपटमारी का मामला सामने आया है। आरोपी बाइक से आए थे। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसने बताया कि दूसरा साथी भी नाबालिग है, जो फरार है। पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में है। पुलिस ने नाबालिग को बाल न्यायालय में पेश किया था। इसके बाद उसे विशेष किशोर पुलिस इकाई भेज दिया गया है। नाबालिग आरोपी पहले भी भोपाल के कई इलाकों में इस तरह की झपटमारी कर चुका है। गोविंदपुरा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 9 अक्टूबर की सुबह 7:30 बजे बागसेवनिया अल्कापुरी के रहने वाले विनोद टिटवानी टहलने निकले थे। इस दौरान वे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के पास फोन पर बात कर रहे थे। तभी आरोपियों ने उनको शिकार बनाया। उनके पास से मोबाइल फोन झपट कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि विनोद टिटवानी दाल मिल चलाते हैं। पुलिस का कहना है कि इस मामले में दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 5:13 am

देवस्थान विभाग:संभाग के 57 आत्मनिर्भर मंदिरों में दिवाली के लिए आया करोड़ों का बजट ​निगरानी के लिए ​विभाग ने एक इंस्पेक्टर के अलावा बाबू-चौकीदार लगाए

प्रदेश की भजनलाल सरकार में दूसरी बार देवस्थान के सभी मंदिरों पर दिवाली उत्सव धूमधाम से मनाने के लिए भरतपुर संभाग के लिए 1 करोड़ 14 लाख रुपए का बजट जारी किया, लेकिन संभाग के 57 आत्मनिर्भर श्रेणी के मंदिरों पर खर्च होने वाले पैसे की निगरानी करने के लिए देवस्थान विभाग के पास कर्मचारी ही नहीं हैं। कई सालों से देवस्थान विभाग में 4 इंस्पेक्टर के पद खाली हैं। ऐसे में बड़ा सवाल है कि प्रत्येक मंदिर के लिए 2 लाख रुपए की सामग्री सिर्फ कागजों में खर्च होगी या जमीनी स्तर पर खर्च होगी। इसके अलावा आत्मनिर्भर श्रेणी के कई मंदिरों पर निधि पद के पुजारी भी 10 से अधिक आत्मनिर्भर श्रेणी के मंदिरों में तैनात ही नहीं हैं। कुछ मंदिरों का अस्तित्व सिर्फ कागजों में ही है, जबकि वे मौके पर हैं ही नहीं। इसके अलावा धौलपुर व करौली में देवस्थान विभाग के कार्यालय का ताला खोलने के लिए कोई चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी तक नहीं है। ऐसे में इतने बड़े स्तर पर पंचपर्वा की जिम्मेदारी एक इंस्पेक्टर के कंधों पर है। देवस्थान में यह पद चल रहे खाली भरतपुर में 28, डीग और धौलपुर में 7-7 तथा करौली में 15 के साथ कुल 57 आत्मनिर्भर श्रेणी के मंदिर हैं। एक प्रत्यक्ष प्रभार सवाई माधोपुर में है। ऐसे में पूरे संभाग में इंस्पेक्टर के 5 पदों में से सिर्फ एक इंस्पेक्टर ही तैनात है। बाकी 4 इंस्पेक्टर के पद कई सालों से रिक्त हैं, जिसकी भी तैनाती करौली में है। पिछले कई वर्षों से 4 इंस्पेक्टर की जिम्मेदारी अकेले एक ही इंस्पेक्टर निभा रहा है। ऐसे में मंदिरों की निगरानी न होने के कारण पुजारी अपने मनमाफिक तरीके से मंदिरों में चढ़ने वाले चढ़ावे को डकार गए। कई मंदिरों की जमीनें बेचकर ही रफूचक्कर हो गए। वहीं, देवस्थान विभाग में 2 पद — मैनेजर और वरिष्ठ सहायक — भी कई वर्षों से खाली हैं। कनिष्ठ सहायक नियुक्त होने के बावजूद भी उसकी ड्यूटी जिला मुख्यालय में ही लगी रहती है। इस वर्ष 6 दिवसीय रहेगा पंचपर्वा कार्यक्रम सरकारी बजट के अनुसार इस बार प्रत्येक मंदिर के लिए 30 किलो मिठाई, 5 किलो दूध, 5 किलो दही, 2 किलो घी, 5 किलो सरसों का तेल, 1000 मिट्टी के दीपक, 10 पैकेट माचिस, गोवर्धन पर्व पर 22 अक्टूबर को अन्नकूट प्रसादी 200 व्यक्ति हेतु दौना, पत्तल एवं गिलास के लिए बजट आया है। इसके अलावा 9 आत्मनिर्भर श्रेणी के मंदिरों पर चुनरी सजावट का आयोजन किया जाएगा। भरतपुर कार्यालय के बाबू-चौकीदारों को 57 आत्मनिर्भर मंदिरों की निगरानी के लिए लगाया देवस्थान विभाग में कर्मचारी न होने की वजह से कार्यालय के लिपिक सहायक, मंदिर के चौकीदार आदि से भी काम लिया जा रहा है। कार्यक्रम की निगरानी करने के लिए टीमों का गठन किया गया है। डीग जिले में मोहन तिवारी और विशंभर, धौलपुर में लक्ष्मीकांत त्यागी, विष्णु चतुर्वेदी की टीम बनाई गई है। इसके साथ ही करौली के 15 मंदिरों की निगरानी करने के लिए भी तैनात किया गया है। भरतपुर में ताराचंद व सूरज तिवारी को तैनात किया गया है। पिछले साल भी प्रत्येक मंदिर के लिए 1 लाख 75 हजार रुपए आए थे, जिनमें हेरफेर के लगे थे आरोप पिछले वर्ष 2024-25 में देवस्थान के 57 आत्मनिर्भर श्रेणी के प्रत्येक मंदिर का 1.75 लाख रुपए का बजट जारी किया गया, लेकिन पुजारियों ने आरोप लगाया कि सरकार की ओर से जारी बजट फाइलों में पूरा उठा, मौके पर केवल 4 झल्लरें, 2 मिठाई के डिब्बे देकर ही दिवाली मनाई गई, जबकि उत्सव के लिए मुख्यमंत्री द्वारा अच्छा-खासा बजट घोषित किया गया था। “देवस्थान विभाग में कई सालों से कर्मचारियों की कमी है। कई पद खाली चल रहे हैं, जिसको लेकर पत्र के माध्यम से उच्च अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं। इतने कम कर्मचारियों से काम करना मुश्किल है, पर कोई समाधान नहीं होता।” — मुकेश मीणा, सहायक आयुक्त (देवस्थान विभाग)

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 5:12 am

कोर्ट ने कहा-:दहेज हत्या भय पैदा करती है, पति को 3 साल की सजा

निशातपुरा थाना क्षेत्र में हुई दहेज हत्या के गंभीर मामले में आरोपी पति कैलाश तंवर को विशेष न्यायाधीश नीलू संजीव श्रृंगी ऋषि की कोर्ट ने दोषी मानते हुए 3 साल की सजा और 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। कोर्ट ने फैसले में कहा कि इस तरह के अपराध समाज में भय और असुरक्षा की भावना बढ़ाते हैं, जो स्वीकार्य नहीं है। मामले में शासन की ओर से अपर लोक अभियोजक प्रीति श्रीवास्तव ने पैरवी की। यह घटना 15 जुलाई 2022 को हुई थी। आरोपी कैलाश तंवर और मृतका की शादी 6 मई 2021 को हुई थी। फांसी लगाने की सूचना मृतका के जेठ ने पुलिस को दी थी। घटना के दिन सुबह 11:30 बजे मृतका दुकान में गई और अंदर दरवाजा बंद कर लिया। परिवार वालों ने उसे खोलने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। बाद में दुकान का शटर ऊपर उठाने पर मृतका फंदे पर मिली। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी पति दहेज में मोटरसाइकिल की मांग करता था। मांग पूरी न होने पर वह मृतका से मारपीट करता था। लगातार शोषण और पीड़ा से तंग आकर मृतका ने अपनी जान दे दी। मृतका ने पहले भी मारपीट की शिकायत गौरवी संस्था को की थी। कोर्ट में गौरवी का रेफरल लेटर पेश किया गया, जिसमें बताया गया कि कोलार थाने में पति से समझौता हुआ, लेकिन मारपीट जारी रही। महिला ने पति पर कार्रवाई की मांग की और समझौता नहीं चाहा। आरोपी पर अवैध संबंध भी आरोप मृतका के परिवार ने कोर्ट को बताया कि आरोपी का किसी अन्य महिला के साथ अफेयर था, जो आरोपी की बहन के घर पर रहती थी। मृतका ने इसकी भी गौरवी संस्था में शिकायत की थी। साक्ष्य और दस्तावेज बने सजा का आधार: कोर्ट ने उपलब्ध साक्ष्यों और दस्तावेजों के आधार पर आरोपी को दोषी पाया और सजा सुनाई। कोर्ट ने कहा-ऐसे अपराध समाज में भय और असुरक्षा की भावना उत्पन्न करते हैं। महिलाओं के अधिकारों की रक्षा और उन्हें सुरक्षा देना हमारा कर्तव्य है।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 5:11 am

अक्टूबर में ऐसा ही मौसम, नवंबर से तेज ठंड:एमपी के दक्षिणी हिस्से में कल से हल्की बारिश; भोपाल में बादल छाएंगे

मध्यप्रदेश में अक्टूबर महीने में मौसम का मिला-जुला असर है। रात व सुबह हल्की ठंड है तो दिन में धूप का असर। मौसम विभाग की माने तो अक्टूबर में ऐसा ही मौसम रहेगा, लेकिन नवंबर के दूसरे सप्ताह से तेज ठंड का दौर शुरू हो जाएगा। इससे पहले शनिवार को मौसम का मिजाज बदला रहा। भोपाल में दिनभर बादल छाए रहे। इस वजह से दिन के तापमान में गिरावट देखी गई। वहीं, इंदौर, खंडवा में तेज बारिश हुई। उज्जैन समेत प्रदेश के कई शहरों में भी ऐसा ही मौसम रहा। मौसम विभाग के अनुसार, 20 अक्टूबर को हल्की बूंदाबांदी शुरू हो जाएगी। 21 अक्टूबर से दक्षिणी हिस्से के ज्यादातर जिलों में हल्की बारिश का दौर शुरू हो सकता है। इसमें मुख्य रूप से अनूपपुर, डिंडौरी, बैतूल, मंडला, खंडवा आदि जिले शामिल हैं। कल से इन जिलों में असरमौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि 20, 21 और 22 अक्टूबर को बैतूल, नर्मदापुरम, खंडवा, हरदा, बुरहानपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी और अनूपपुर जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश, गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। 21 से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव पड़ने की संभावना भी है। रात में पारे में बढ़ोतरीइधर, हवा की दिशा बदलने से रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। शुक्रवार-शनिवार की रात में ज्यादातर शहरों में पारा 20 डिग्री से अधिक रहा। रीवा ही ऐसा शहर है, जहां पारा 15 डिग्री के आसपास है। दूसरी ओर, दिन के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है। उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, खजुराहो में पारा 33 से 34 डिग्री के बीच चल रहा है। नवंबर-जनवरी में पड़ेगी कड़ाके की सर्दीमौसम विभाग के अनुसार, नवंबर से कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो जाता है, जो जनवरी तक रहता है। इस बार फरवरी तक ठंड का असर रहने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि आने वाले सर्दियों के मौसम में 2010 के बाद सबसे भीषण ठंड का अहसास हो सकता है। सर्दियों के दौरान इस बार सामान्य से ज्यादा बारिश देखने को मिल सकती है, उत्तर-पश्चिम भारत के इलाकों में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ अधिक संख्या में प्रभावित करेंगे। आईएमडी ने भी जल्द ही ला-नीना परिस्थितियां विकसित होने की पुष्टि की है। पूरे एमपी से विदा हो चुका है मानसूनमौसम विभाग के अनुसार, पूरे प्रदेश से मानसून विदा हो गया है। इस साल मानसून 3 महीने 28 दिन एक्टिव रहा। 16 जून को प्रदेश में मानसून की एंट्री हुई थी और 13 अक्टूबर को वापसी की। बावजूद बारिश का दौर बना रहेगा। इस बार प्रदेश में मानसून की 'हैप्पी एंडिंग' रही। भोपाल, ग्वालियर समेत 30 जिले ऐसे रहे, जहां 'बहुत ज्यादा' बारिश दर्ज की गई। ओवरऑल सबसे ज्यादा बारिश वाला जिला गुना है। जहां पूरे सीजन 65.7 इंच पानी गिर गया, जबकि श्योपुर में 216.3% बारिश हुई। एक्सपर्ट की माने तो अच्छी बारिश होने से न सिर्फ पेयजल बल्कि सिंचाई के लिए भी भरपूर पानी है। भू-जल स्तर भी बढ़ा रहेगा। हालांकि, शाजापुर ऐसा जिला है, जहां सबसे कम 28.9 इंच (81.1%) ही बारिश हुई है। मानसूनी सीजन में मौसम विभाग ने प्रदेश में 106 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान जताया था, लेकिन 15 प्रतिशत पानी ज्यादा गिर गया। ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में दोगुनी बारिश हो गई। इंदौर, ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर संभाग के 50 जिलों में कोटा फुल रहा। वहीं, भोपाल, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग के 4 जिले- उज्जैन, शाजापुर, बैतूल और सीहोर में 81.1 से 98.6 प्रतिशत बारिश हुई। इन जिलों में कोटा पूरा नहीं हो पाया। हालांकि, इनमें से तीन जिले- उज्जैन, सीहोर और बैतूल में आंकड़ा 94% से ज्यादा ही है। इस वजह से ये सामान्य बारिश के आसपास ही है, लेकिन शाजापुर 'बारिश की भारी कमी' की कैटेगरी में है। यहां कोटे का 81 प्रतिशत पानी ही गिरा। एमपी में इस बार इतनी बारिश... अगले 2 दिन ऐसा रहेगा मौसम... जानिए, अक्टूबर में कब कैसा रहा 5 बड़े शहरों का मौसम... भोपाल: 2012 में रिकॉर्ड 38 डिग्री रहा था तापमानभोपाल में अक्टूबर का सामान्य औसत अधिकतम तापमान 32.7 और न्यूनतम तापमान 19.1 डिग्री सेल्सियस रहा है। पिछले 10 साल में तापमान 33 डिग्री के पार ही रहा। 2015 में यह 37.3 डिग्री तक पहुंच चुका है। 2012 में पारा रिकॉर्ड 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। वहीं, न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री 12 अक्टूबर 2012 को रहा था। इस महीने बारिश का भी ट्रेंड है। साल 1955 में पूरे महीने साढ़े 7 इंच बारिश हुई थी। 6 अक्टूबर 2009 को 24 घंटे में रिकॉर्ड 5 इंच पानी गिरा था। इंदौर: 25 साल पहले रिकॉर्ड 6.2 डिग्री रहा था न्यूनतम तापमानइंदौर में भी तीनों मौसम देखने को मिलते हैं। पिछले 10 साल 2015 से 2024 की बात करें, तो दिन में एक बार 36 डिग्री और तीन बार 35 डिग्री सेल्सियस तापमान रह चुका है। रात का टेम्प्रेचर 14 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है। अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में रात में ठंड का असर बढ़ जाता है। इस महीने इंदौर में बारिश होने का ट्रेंड है। साल 2013 में सबसे ज्यादा 4 इंच बारिश दर्ज की गई थी। पिछले साल 1 इंच पानी गिरा। इंदौर में 22 अक्टूबर 2000 को दिन का तापमान 37.8 डिग्री तक पहुंच गया था। यह अब तक का रिकॉर्ड है। 25 साल पहले 22 अक्टूबर 1999 को रात का तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। यह अब तक की सबसे ठंडी रात रही थी। वर्ष 1985 में अक्टूबर महीने में 9 इंच से ज्यादा बारिश हो गई थी। 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश 9 अक्टूबर 1985 को 6.19 इंच हुई थी। ग्वालियर: 39 डिग्री तक पहुंच जाता है दिन का तापमानग्वालियर में अक्टूबर महीने में भी दिन में तेज गर्मी पड़ती है। वर्ष 2015 में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। पिछले 10 साल में अमूमन तापमान 35 से 39 डिग्री के बीच ही रहा है। 27 अक्टूबर 1994 को दिन का तापमान 40.1 डिग्री दर्ज किया गया था, जो अब तक का सबसे ज्यादा है। यहां का औसत अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री और औसत न्यूनतम तापमान 19.3 डिग्री सेल्सियस है। यहां जिस तरह से गर्मी पड़ती है, उसी तरह से ठंड का असर भी रहता है। 2018 में तापमान 11.9 डिग्री दर्ज किया गया था। 31 अक्टूबर 1952 को न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री रहा था। 10 में से 8 साल बारिश का दौर भी रहा। वर्ष 2013 और 2022 में 4 इंच से ज्यादा बारिश हुई थी। सर्वाधिक मासिक बारिश वर्ष 1956 में 8.68 इंच हुई थी। 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश 13 अक्टूबर 1955 को हुई थी। इस दिन 6 इंच पानी बरस गया था। जबलपुर: 73 साल पहले सबसे सर्द रही थी रातजबलपुर में अक्टूबर महीने में औसत अधिकतम तापमान 31.8 और औसत न्यूनतम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस रहता है। हालांकि, पिछले 10 साल में दिन-रात का पारा इससे अधिक ही रहा। 11 अक्टूबर 2015 को तापमान 36.1 डिग्री रहा था जबकि पिछले 2 साल से रात में तापमान 14 से 17.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। 5 अक्टूबर 1966 को अधिकतम तापमान 37.9 डिग्री दर्ज किया गया था, जो अब तक का सबसे ज्यादा है। 30 अक्टूबर 1952 को न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री रहा था। वर्ष 1916 में सबसे ज्यादा 10.46 इंच मासिक बारिश हुई थी। 24 घंटे में सर्वाधिक 5 इंच बारिश 4 अक्टूबर 1977 को हुई थी। पिछले साल हल्की बारिश दर्ज की गई थी। उज्जैन: 10 में से 3 साल बारिश नहीं हुईउज्जैन में पिछले 10 में से 3 साल अक्टूबर महीने में बारिश नहीं हुई। वर्ष 2009 में सर्वाधिक मासिक बारिश 4.46 इंच हुई थी। 24 घंटे में सबसे ज्यादा 5 अक्टूबर 2009 को हुई थी। इस दिन 92 मिमी यानी 3.62 इंच बारिश हो गई थी। दूसरी ओर, 5 अक्टूबर 2002 को दिन का तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो अब तक का सबसे अधिक है। 29 अक्टूबर 1983 को न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री रहा था।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 5:10 am

जीएनएम-एएनएम में बायोलॉजी अनिवार्य नहीं:सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश नर्सिंग काउंसिल के निर्णय को पलटा

सुप्रीम कोर्ट ने एक ऐतिहासिक आदेश में मप्र नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल के उस नियम को रद्द कर दिया है। इसके तहत जीएनएम (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) और एएनएम (ऑक्जिलरी नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) कोर्स में प्रवेश के लिए 12वीं में बायोलॉजी विषय को अनिवार्य किया गया था। अदालत ने साफ कहा है कि राज्य सरकार या नर्सिंग काउंसिल, भारतीय नर्सिंग परिषद (आईएनसी) द्वारा निर्धारित योग्यता से भिन्न नियम नहीं बना सकती। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की पीठ ने कहा कि प्रवेश प्रक्रिया और योग्यता पूरी तरह से भारतीय नर्सिंग परिषद के नियमों के अनुसार ही तय की जाएगी। कोर्ट ने कहा कि यदि किसी संस्थान में सीटें खाली हैं, तो उन्हें आईएनसी के मानकों के अनुरूप योग्य छात्रों से भरा जा सकता है। मप्र काउंसिल का मनमाना नियम रद्द राज्य नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल ने वर्ष 2024 के प्रवेश नियमों में यह प्रावधान जोड़ा था कि जीएनएम कोर्स में केवल वही विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे, जिन्होंने 12वीं में बायोलॉजी विषय लिया हो। इस निर्णय के कारण आर्ट्स और कॉमर्स संकाय के विद्यार्थी नर्सिंग जैसे रोजगारोन्मुख कोर्स से वंचित हो गए थे। सुप्रीम कोर्ट ने इसे शिक्षा के अधिकार और समान अवसर के सिद्धांतों के खिलाफ बताया। प्रवेश परीक्षा की बाध्यता भी समाप्त- सुप्रीम कोर्ट ने आदेश में जीएनएम, एएनएम, पोस्ट बेसिक और एमएससी नर्सिंग कोर्सों में प्रवेश परीक्षा की अनिवार्यता को भी समाप्त कर दिया है। यानी अब प्रवेश प्रक्रिया आईएनसी द्वारा निर्धारित सामान्य योग्यता के आधार पर ही होगी।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 5:08 am

स्मार्ट आयुष...:निजी अस्पतालों में शुरू होंगे पोस्ट ट्रीटमेंट केयर आयुष सेंटर, हर जिले में एक औषधि उगाने पर जोर

पंचकर्म, योग और नेचुरोपैथी जैसी आयुष से जुड़ी इलाज की पद्धतियां जल्द बड़े निजी अस्पतालों में भी मिल जाएंगी। आयुष विभाग इन अस्पतालों में पीपीपी मोड पर पोस्ट ट्रीटमेंट केयर सेंटर बनाने की योजना पर काम कर रहा है। विभाग के मुताबिक, कई राज्यों में पीपीपी मोड पर इस तरह के सेंटर खोले गए हैं। एलोपैथी की तर्ज पर आयुष मरीजों के लिए आभा आईडी डेटाबेस बनाने पर भी काम हो रहा है। विभाग के मुताबिक, किसी मरीज के इलाज में एलोपैथी के अलावा 60% इलाज यानी पोस्ट केयर ट्रीटमेंट आयुष के द्वारा ही होता है जो घर पर संभव नहीं होता। इसलिए बड़े अस्पतालों में आयुष विंग की योजना पर काम हो रहा है। इसका लक्ष्य निवेशकों को इस सेक्टर के लिए आकर्षित करना भी है। पंचकर्म, योग और नेचुरोपैथी जैसी पद्धतियां ​भी मिलेंगी ई-हॉस्पिटल में डेटा अपलोडिंग आयुष मरीजों के लिए आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा) आईडी का डेटाबेस बन रहा है। इसे सिस्टम में डालते ही पता चलेगा कि मरीज कब क्या इलाज ले चुका है। मप्र को केंद्र द्वारा बनाए गए आयुष ग्रिड से जोड़ने पर भी काम हो रहा है। इस पोर्टल में आयुष से जुड़े सभी कोर्स, मान्यता प्राप्त अस्पतालों और राज्यों में प्राचीन पद्धतियों पर इलाज से जुड़ी जानकारी उपलब्ध है। सभी आयुष अस्पतालों का डेटाबेस ई-हॉस्पिटल नेटवर्क में अपलोड किया जा रहा है। 2024-25 में 1.5 करोड़ ओपीडीकोरोना काल के बाद लगातार आयुष के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है। कुल 2250 आयुष संस्थाएं मप्र में हैं। 7 आयुर्वेदिक, 2 होम्योपैथिक और 1 यूनानी मेडिकल कॉलेज में आयुष विंग मौजूद हैं। ग्रामीण स्तर पर 1773 आयुष डिस्पेंसरी हैं। 21 सरकारी एलोपैथी अस्पतालों में आयुष चल रही है। वर्ष 2023-2024 में जहां आयुष ओपीडी में मरीजों की संख्या 8 लाख थी, ये 2024-2025 में बढ़कर डेढ़ करोड़ हो गई। वन डिस्ट्रिक्ट्र-वन मेडिसिनआयुष के लिए रुझान देखते हुए वन डिस्ट्रिक्ट-वन मेडिसिन पर काम शुरू हुआ है। हर जिले में एक हर्बल औषधि उत्पादन को बढ़ावा दिया जाएगा। उसी जिले में लैब, प्रोसेसिंग और एक्सपोर्ट यूनिट भी लगेगी। अब तक 18 औषधियों की पहचान हो चुकी है। आयुष का दायरा बढ़ाएंगेएलोपैथी इलाज के बाद बड़ा हिस्सा आयुष ट्रीटमेंट का है। इसके लिए निजी अस्पतालों में आयुष विंग बनाने की योजना पर काम चल रहा है। आयुष ग्रिड, ई हॉस्पिटल पर भी काम हो रहा है।संजय मिश्रा, अपर सचिव, आयुष विभाग

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 5:07 am

ब्लैकमेलिंग में पकड़े गए दोनों पत्रकार पूछताछ के बाद रिहा

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया सहित कई संगठनों ने कार्रवाई का विरोध किया राजस्थान की उप मुख्यमंत्री ​दिया कुमारी के खिलाफ वेब पोर्टल पर झूठी खबरें चलाकर ब्लैकमेल करने के मामले में जयपुर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा भोपाल से हिरासत में लिए गए दोनों पत्रकारों को शनिवार को 6 घंटे से ज्यादा समय तक जयपुर के करणी विहार थाने में पूछताछ की गई। इसके बाद नोटिस देकर रिहा कर दिया गया। शनिवार को दोनों को रिहा करने का कारण पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि दोनों को धारा-41 का नोटिस देकर कुछ तथ्यों के बारे में जवाब मांगे हैं। इसके लिए 7 दिन का समय दिया है। साथ ही वीडियो को जांच के लिए एफएसएल भेजा है। इधर, प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष गौतम लाहिड़ी व जनरल सेक्रेटरी नीरज ठाकुर सहित कई पत्रकार संगठनों ने जयपुर पुलिस की कार्रवाई का विरोध जताया। उनका कहना है कि मीडियाकर्मियों को गिरफ्तार करना या परेशान करना देश के लोकतांत्रिक ताने-बाने को कमजोर करता है। शुक्रवार को जयपुर पुलिस ने भोपाल से एक वेब पोर्टल के आनंद पांडे व हरीश दिवेकर को पकड़ा था। जिन्हें शनिवार तड़के जयपुर ले जाया गया। इनके खिलाफ 28 सितंबर को उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के कार्यालय के कार्मिक नरेन्द्र सिंह राठौड़ ने कमिश्नरेट के साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें आरोप था कि खबरें नहीं चलाने के लिए 5 करोड़ रुपए मांगे हैं।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 5:05 am

ट्रेन-बसों में दोगुनी भीड़, रेलवे स्टेशन पर एस्केलेटर बंद; बसों में भी मनमाना किराया

शहर के दोनों रेलवे स्टेशनों पर इन दिनों 1 लाख से ज्यादा यात्री उमड़ रहे दीपावली के त्यौहार पर देश और प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से भोपाल आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ने से मुख्य रेलवे स्टेशन और आरकेएमपी के साथ आईएसबीटी और नादरा बस स्टैंड पर भीड़ बढ़ रही है। आम दिनों की तुलना में इन दिनों लगभग दोगुने यात्री यात्रा कर रहे हैं। सभी जगहों पर इंतजाम नाकाफी हैं। मैन स्टेशन पर एस्केलेटर बंद होने से यात्रियों को सामान लेकर ऊपर चढ़ना पड़ रहा है। आरकेएमपी पर नीचे उतरने के लिए न तो रैंप की सुविधा है, न एस्केलेटर की। बस से यात्रा करने वाले यात्रियों से ऑपरेटर मनमाना किराया वसूल रहे हैं। दैनिक भास्कर टीम ने शनिवार को भोपाल स्टेशन, आरकेएमपी, आईएसबीटी और नादरा बस स्टैंड पर यात्रियों की परेशानी का जायजा लिया। यह हकीकत सामने आई। हालात यह हैं कि इन सभी जगहों पर यात्रियों, खास तौर से महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कोई खास इंतजाम नहीं है। आरकेएमपी से बाहर निकलते हुए एक यात्री का महंगा मोबाइल भीड़ में कोई झपट कर ले गया। छोटी-मोटी वारदातें पुलिस के पास तक पहुंच ही नहीं रहीं हैं। भोपाल स्टेशन पर सुरक्षा नाकाफी भोपाल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनकी शिकायत है कि एस्केलेटर बंद हैं। इससे भारी सामान उठाकर यात्रियों को खुद सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं। यहां बढ़ती भीड़ की तुलना में सुरक्षा के इंतजाम नाकाफी हैं। खास तौर से महिला यात्रियों ने शिकायत की कि भीड़ में उन्हें परेशानी हो रही है। उनकी मदद के लिए पुलिस जवान नदारद हैं। आरकेएमपी पर सुविधाएं अधूरी प्लेटफॉर्म के बीच आने-जाने के लिए एस्केलेटर की सुविधा हर जगह नहीं है। लिफ्ट होने के बावजूद वहां इतनी भीड़ रहती है कि लोग भारी सामान लेकर सीढ़ियों से चढ़ने-उतरने को मजबूर हैं। एक यात्री नरेंद्र शर्मा ने कहा, त्योहार में लोग बच्चों और बुजुर्गों के साथ सफर करते हैं। ऐसे में एस्केलेटर या लिफ्ट की सुविधा हर प्लेटफॉर्म पर होनी चाहिए। वरना बुजुर्ग यात्रियों को बहुत दिक्कत होती है। यह भी परेशानी... यात्रियों को सीढ़ियों से लेकर जाना पड़ रहा सामान 225: आम दिनों में भोपाल स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेन 45 हजार यात्रियों की संख्या 245: दीपावली पर भोपाल स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेन 80 हजार यात्रियों की संख्या 165: आम दिनों में RKMP स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेन 15 हजार यात्रियों की संख्या 178: दीपावली पर RKMP स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेन 22 हजार यात्रियों की संख्या 785: बसें रोज गुजरती हैं ISBT और नादरा स्टैंड मिलाकर 1 लाख आम दिनों में यात्री 1.5 लाख दीपावली पर यात्री आईएसबीटी और नादरा बस स्टैंड यहां यात्रियों की हालत और भी दयनीय है। दोनों जगहों गंदगी का साम्राज्य है। मनमाना किराया वसूला जा रहा है। एक यात्री जह्नान्वी, जो अपने परिवार के साथ रीवा जा रही थीं, ने बताया, हर साल दीपावली पर घर जाते हैं। पहले टिकट 400-500 रुपए में मिलती थी। अब 1200 से 2000 रुपए में मिल रही है।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 5:04 am

धनतेरस:देर रात तक ज्वेलरी, बर्तन और ऑटोमोबाइल बाजार गुलजार

शनिवार को धनतेरस पर बाजारों में देर रात तक खरीदारी होती रही। न्यू मार्केट, दस नंबर, बिट्टन सहित अन्य बाजारों में बर्तन, ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, गारमेंट्स सहित अन्य दुकानों पर खरीदारों की भीड़ रही। इसके अलावा कोलार, बैरागढ़, होशंगाबाद रोड, पिपलानी सहित अन्य स्थानों के बाजारों में लोगों की जमकर भीड़ रही। ऑटोमोबाइल बिक्री में तेजी: शहर में करीब 500 छोटे-बड़े वाहनों की बिक्री हुई। रविवार को रूप चौदस और सोमवार को दिवाली पर भी डिलीवरी होगी। पंकज मालवीय ने बताया कि दिवाली तक लगभग डेढ़ हजार दो और चार पहिया वाहन डिलीवर होंगे। आसपास के जिलों से भी लोग भोपाल पहुंचे। मिठाई 500 से 34 हजार रु. किलो तक दिवाली के लिए मिठाई विक्रेताओं ने विशेष मिठाइयां तैयार की हैं। कीमत 500 से लेकर 34 हजार रुपए किलो तक है। ड्राय फ्रूट्स, गिफ्ट और डेकोरेटिव आइटम की दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है। इलेक्ट्रॉनिक्स बिक्री में 20% बढ़ोतरी श्याम बंसल ने बताया कि इस बार मोबाइल, लैपटॉप, एलईडी, एसी, फ्रिज सहित अन्य प्रोडक्ट्स पर जमकर ऑफर रहे। युवाओं ने मोबाइल और एलईडी खूब खरीदे। पिछले साल से 20% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सराफा बाजार में हल्के सेट की मांग चांदी के सिक्के, गणेश-लक्ष्मीजी की प्रतिमाएं और बर्तन खूब बिके। लक्ष्मी पूजन से पहले सोने-चांदी की खरीदारी के लिए भीड़ बढ़ी। सर्राफा चौक, न्यू मार्केट और एमपी नगर की दुकानों में हल्के वजन वाले सेट बिक्री तेज रही। धनतेरस पर एक दिन में 785 रजिस्ट्रियां... धनतेरस के शुभ मुहूर्त में रजिस्ट्री का काम खत्म हो गया है। आईएसबीटी और परी बाजार के रजिस्ट्री दफ्तरों में खरीदारों की रात 8 बजे तक भीड़ देखी गई। एक दिन में रिकॉर्ड 785 रजिस्ट्रियां हुईं। अब दीवाली के तीसरे दिन, बुधवार को ही रजिस्ट्री होंगी। नवरात्र से लेकर अब तक भोपाल जिले में 4,504 रजिस्ट्री हुईं हैं। इससे पंजीयन विभाग को 300 करोड़ के सौदे हुए हैं।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 5:03 am

दिवाली से बदलेगी बाबा महाकाल की दिनचर्या:4 माह तक गर्म जल से स्नान करेंगे; महाकाल मंदिर में सुबह रूप चौदस, शाम को मनेगी दिवाली

तिथियों के घटने-बढ़ने के कारण इस बार 20 अक्टूबर, सोमवार सुबह रूप चौदस और शाम को दिवाली का पर्व मनाया जाएगा। महाकाल मंदिर में सभी त्योहारों को सबसे पहले मनाने की परंपरा है। इसी परंपरा के तहत सुबह भस्म आरती के दौरान रूप चौदस पर भगवान महाकाल का गर्म जल से स्नान कराया जाएगा। इसके बाद पुजारी परिवार की महिलाएं भगवान को उबटन लगाएंगी और फुलझड़ी जलाकर दिवाली उत्सव की शुरुआत की जाएगी। रंग बिरंगी रोशनी से सजेगा मंदिर महाकाल मंदिर में इस बार रूप चौदस और दिवाली दोनों पर्व एक ही दिन मनाए जाएंगे। सोमवार को सुबह भस्म आरती के दौरान पंडे-पुजारी रूप चौदस और शाम को दिवाली का उत्सव मनाएंगे। महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने बताया कि रोशनी के इस पर्व पर तड़के चार बजे भस्म आरती के दौरान पुजारी परिवार की महिलाओं द्वारा भगवान महाकाल को केसर, चंदन, इत्र, खस और सफेद तिल का उबटन लगाया जाएगा। भगवान के रूप निखारने के बाद उन्हें पंचामृत पूजन अर्पित किया जाएगा। इसी दौरान भगवान महाकाल को अन्नकूट का भोग भी लगाया जाएगा। इसके पश्चात गर्भगृह में पंडित-पुजारी फुलझड़ियां जलाकर दीपावली का पर्व मनाएंगे। दिवाली के अवसर पर महाकाल मंदिर को रंग-बिरंगी विद्युत रोशनी, फूलों और रंगोली से आकर्षक रूप से सजाया गया है। महाकाल अब 4 माह तक गर्म जल से स्नान करेंगे महाकाल मंदिर के पुजारी महेश गुरु ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान भगवान महाकाल को गर्म जल से स्नान कराया गया, जिसे अभ्यंग स्नान कहा जाता है। कार्तिक मास की चौदस से सर्दियों की शुरुआत मानी जाती है, इसलिए ठंड से बचाव के लिए भगवान महाकाल को गर्म जल से स्नान कराने की परंपरा है। अब ठंड के दिनों में प्रतिदिन भगवान का स्नान गर्म जल से किया जाएगा और यह क्रम महाशिवरात्रि तक जारी रहेगा। महाकाल को लगेगा उबटन भस्म आरती के दौरान सबसे पहले भगवान महाकाल का पंचामृत स्नान कराया जाएगा। इसके बाद रूप चतुर्दशी पर पुजारी परिवार की महिलाएं भगवान को केसर, चंदन और इत्र का उबटन लगाएंगी। रूप चौदस के अवसर पर वर्ष में केवल एक बार पुजारी-पुरोहित परिवार की महिलाएं इस विशेष श्रृंगार में शामिल होती हैं और बाबा महाकाल का रूप निखारती हैं। इस दिन महिलाओं को ही यह अवसर मिलता है, जिसमें वे विभिन्न सुगंधित द्रव्यों से बाबा के लिए उबटन तैयार करती हैं। इसके बाद विशेष कर्पूर आरती होती है, जो केवल महिलाएं ही संपन्न करती हैं। दिवाली पर अन्नकूट भी पुजारी महेश ने बताया कि भगवान महाकाल मृत्युलोक के राजा माने जाते हैं। दिवाली पर्व पर भगवान को अन्नकूट का भोग लगाया जाता है। इसमें धान, खाजा, शक्करपारे, गूंजे, पपड़ी मिठाई सहित विभिन्न व्यंजन शामिल होते हैं। साथ ही भोग की थाली में विशेष रूप से मूली और बैंगन की सब्जी भी अर्पित की जाती है। विदेशी फूलों से सजावट दीपावली पर महाकाल मंदिर को देश-विदेश के पुष्पों से सजाया जाएगा। थाईलैंड, बैंकॉक, मलेशिया के साथ भारत के बैंगलोर, कोलकाता, दिल्ली और मुंबई से लाए गए एंथोरियम, लिली, कॉर्निशन, सेवंती और डेजी जैसे फूलों से बाबा महाकाल के आंगन को सुंदर रूप से सजाया जाएगा। मंदिर में परंपरा अनुसार एक फुलझड़ी जलाई जाएगी दीपावली पर्व के अवसर पर भगवान श्री महाकालेश्वर की आरती-पूजन के दौरान, प्रातः भस्म आरती, अभ्यंग स्नान के बाद आरती, संध्या आरती और शयन आरती में पूजा-अर्चना का अभिन्न हिस्सा केवल एक फुलझड़ी जलाई जाएगी। यह क्रिया मंदिर की पारंपरिक और धार्मिक परंपराओं के अनुरूप संपन्न की जाएगी। इसके साथ ही गर्भगृह, कोटीतीर्थ कुण्ड, मंदिर परिक्षेत्र और श्री महाकाल महालोक क्षेत्र में किसी भी प्रकार की आतिशबाज़ी, पटाखों का फोड़ना, ज्वलनशील पदार्थ, अनार, फुलझड़ी या अन्य आतिशबाज़ी सामग्री लाना और प्रयोग करना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 5:00 am

पंजाब DIG से चंडीगढ़ जेल में मिलने कोई नहीं पहुंचा:सब्जी-दाल खा रहे, 3 जिलों के 8 पुलिस अधिकारी CBI के रडार पर

पंजाब पुलिस के DIG हरचरण सिंह भुल्लर रिश्वत केस में चंडीगढ़ की बुड़ैल जेल में बंद हैं। जेल सूत्रों के मुताबिक अब तक उनसे मिलने के लिए कोई भी पारिवारिक सदस्य नहीं पहुंचा है। वे पूरा दिन जेल में ही रहते हैं और आम कैदियों की तरह ही खाना खा रहे हैं। भुल्लर रात में नीचे जमीन पर गद्दा बिछाकर एक तकिया और चादर के साथ सोते हैं। माना जा रहा है कि जिस सुराग पर सीबीआई को सफलता मिली है, उस पर अब ईडी समेत अन्य एजेंसियों की भी नजर है। सीबीआई अपनी जांच का दायरा बढ़ाने की तैयारी में है। 3 जिलो में 8 पुलिस अधिकारियों से पूछताछ हो सकती है। 16 अक्टूबर को मंडी गोबिंदगढ़ के स्क्रैप कारोबारी आकाश बत्रा से 8 लाख रिश्वत लेते हुए पहले एजेंट कृष्नु को सेक्टर-21 से पकड़ा गया था। फिर CBI ने साथ जाकर DIG को भी रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी है कि कृष्नु ही DIG को रिश्वत के लिए शिकार खोजकर देता था। वह DIG का प्राइवेट आदमी है। शुक्रवार को DIG और कृष्नु को चंडीगढ़ स्पेशल CBI कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इसके साथ प्रदेश सरकार ने उन्हें सस्पेंड भी कर दिया। नाश्ते में ब्रेड और चाय लीसूत्रों के मुताबिक, भुल्लर को शुक्रवार शाम बुड़ैल जेल लाया गया था। उन्हें बैरक नंबर 7 में रखा गया है। रात के भोजन में उन्होंने सब्जी और रोटी खाई, जबकि शनिवार सुबह चाय और ब्रेड ली। दोपहर में दाल, चावल और दो रोटियां खाईं। रात के खाने में आलू की सब्जी व थोड़ा चावल लिया। जेल में पूछताछ का है प्रावधान, प्रोडक्शन वारंट पर भी ला सकती है CBICBI के पास हरचरण सिंह भुल्लर से पूछताछ के विकल्प मौजूद हैं। वह अदालत में अर्जी देकर आरोपी अफसर से पूछताछ के लिए जेल में जा सकते हैं। अदालती आदेश के अनुसार जेल में तय जगह पर पूछताछ की जा सकती है। उनके बयान दर्ज किए जा सकते हैं और सवाल जवाब की वीडियो भी हो सकती है। अगर CBI को लगता है कि उन्हें बाहर लाकर पूछताछ करनी है या किसी की शिनाख्त करवानी है तो उन्हें प्रोडक्शन वारंट पर जेल से बाहर लाया जा सकता है। इसके लिए भी अदालत की तरफ से आदेश जारी किए जाने होते हैं। 3 जिलों के पुलिस अधिकारी रडार पररोपड़ रेंज के अधीन रूपनगर, मोहाली और फतेहगढ़ साहिब के जिले आते हैं। सूत्रों के अनुसार पूछताछ के दौरान बिचौलिए कृष्नु ने CBI को बताया है कि उसके घर से मिले 21 लाख रुपए भी हरचरण सिंह भुल्लर के ही थे। उसने कुछ डीएसपी के नाम भी बताए हैं, जो पैसे इकट्ठे करके देते थे। बताया जा रहा है कि इन तीन जिलों से आठ DSP सीबीआई की रडार पर हैं। उन्हें पूछताछ के लिए कभी भी बुलाया जा सकता है। यह भी सामने आया हैं कि कई अधिकारी तो चंडीगढ़ छोड़कर रात को पंजाब चले जाते हैं, ताकि CBI की जांच से बचा जा सके।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 5:00 am

आयुष्मान:जेपी में नियम विरुद्ध 8 महीने से बगैर भर्ती किए हो रही थी एमआरआई

राजधानी के जेपी अस्पताल में 8 माह पहले एमआरआई सुविधा शुरू की गई। दरें कम होने की वजह से 15 से 20 औसतन एमआरआई रोज हो रही थीं। इनमें से 90 प्रतिशत एमआरआई आयुष्मान कार्ड धारियों की थी। आयुष्मान भारत योजना के तहत नियम स्पष्ट है कि जब तक मरीज भर्ती नहीं होता, उसकी जांच मान्य नहीं होगी। जब सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा को सिविल सर्जन का चार्ज मिला तो उन्होंने मामले में एमआरआई केंद्र संचालक से जवाब मांगा। इसमें सामने आया कि अधिकांश एमआरआई बिना भर्ती किए ही की जा रही थी। इस पर उन्होंने तत्काल आयुष्मान कार्ड धारियों के लिए एमआरआई की व्यवस्था में बदलाव कर दिया। अब एमआरआई जांच के लिए अस्पताल में भर्ती होना जरूरी होगा। पीपीपी मोड पर शुरू की गई थी जांच की सुविधा, 15-20 जांचें रोज हो रही थीं जांचें फ्री नहीं होंगी, शासन द्वारा तय की गई दरों पर होगी... जयप्रकाश जिला चिकित्सालय, भोपाल ने नया आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि आयुष्मान निरामयम योजना के तहत एमआरआई, सीटी स्कैन, सोनोग्राफी और अन्य जांचें केवल भर्ती मरीजों को ही निःशुल्क कराई जाएंगी। अस्पताल प्रशासन ने कहा कि ओपीडी मरीजों के लिए ये जांचें फ्री नहीं होंगी। बल्कि शासन द्वारा तय की गई दरों पर शुल्क लेकर की जाएंगी। पहले ओपीडी मरीजों को भी फ्री सुविधा मिलती थीअब तक अस्पतालों में आयुष्मान योजना के पात्र मरीजों को डॉक्टर की सलाह पर ओपीडी में ही सीटी स्कैन या एमआरआई जांच फ्री में कराई जा रही थी। अब इस पर रोक लगा दी गई है। नए आदेश के मुताबिक, यदि मरीज को किसी जांच की जरूरत है, तो पहले उसे अस्पताल में भर्ती किया जाएगा। उसके बाद ही जांच आयुष्मान योजना के तहत निःशुल्क कराई जाएगी। 10.50 करोड़ की लागत से बना एमआरआई केंद्रभोपाल के जेपी हॉस्पिटल में मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग एमआरआई जांच के लिए 1.5 टेस्ला एमआरआई मशीन स्थापित की गई है। स्वास्थ्य विभाग ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत कृस्ना डायग्नोस्टिक्स लिमिटेड के माध्यम से ये सुविधा उपलब्ध करवाई है। भोपाल एमआरआई केंद्र 10 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से स्थापित किया गया है। दुरुपयोग रोकना जरूरी कई बार फ्री जांच की सुविधा का दुरुपयोग होता है। आयुष्मान योजना का लाभ केवल भर्ती मरीजों को ही मिलेगा। ताकि संसाधनों का सही उपयोग हो।- डॉ. मनीष शर्मा, सीएमएचओ भोपाल आईपीडी में ही उपयोगमुझे फिलहाल जानकारी नहीं है। आईपीडी में ही आयुष्मान का उपयोग हो सकता है, ओपीडी बेसिस पर कैसे कर रहे हैं मैं दिखवाता हूं। डॉ. योगेश भरसट, सीईओ, आयुष्मान

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 5:00 am

मुआईथाय टीम में सलेक्ट हुए, कैम्प में भी थे, बहरीन यूथ एशियन गेम्स जाने की बारी आई तो मणिपुर के खिलाड़ियों का नाम ही गायब

भास्कर खास मणिपुर के दो मुआईथाय खिलाड़ियों के साथ खिलवाड़ हो गया। ये वे खिलाड़ी हैं जो बहरीन में होेने वाले तीसरे एशियन यूथ गेम्स के लिए नेशनल टीम में सलेक्ट हुए थे। जयपुर में टीम के कैम्प में भी थे। लेकिन टीम के अन्य सभी खिलाड़ियों का बहरीन का टिकट और वीजा आ गया लेकिन मणिपुर के ये दो खिलाड़ी कोंथॉजम जिरनकुमार और गोलमेई गाईखमलुंग ने अपने टिकट और वीजा की अभी तक इंतजार कर रहे हैं। आबू धाबी यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप खेलना जरूरी था मणिपुर टीम के साथ आए एक अधिकारी ने बताया कि जो टीम लिस्ट सामने आई है उसमें आबू धाबी यूथ वर्ल्ड चैम्पियनशिप में नहीं खेले खिलाड़ी भी शामिल हैं। इसका मतलब तो साफ है कि जानबूझकर मणिपुर के खिलाड़ियों के साथ अन्याय किया गया है। ऐसे भी दो खिलाड़ी टीम में शामिल किए गए हैं जो पहले जारी टीम लिस्ट में नहीं थे। खेल मंत्रालय और नेशनल मुआईथाय को इस पर ध्यान देना चाहिए। हरियाणा में नेशनल से सलेक्ट हुए थे मणिपुर के इन दोनों खिलाड़ियों का चयन रोहतक, हरियाणा में हुई नेशनल चैम्पियनशिप और सलेक्शन ट्रायल से हुआ था। इसी के आधार पर वे 4 अक्टूबर से जयपुर कैम्प में थे। लेकिन जब खेल मंत्रालय ने फाइनल लिस्ट जारी की तो मणिपुर के दोनों खिलाड़ियों के नाम नहीं थे। बताया गया कि इन दोनों खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल इवेंट में हिस्सा नहीं लिया इसलिए इनका सलेक्शन नहीं हुआ। खास बात यह है कि राज्य खेल संघों को इस बारे में पहले बताया नहीं गया था कि यूथ ओलिंपिक के लिए आबू धाबी में हुई यूथ वर्ल्ड चैम्पियनशिप में हिस्सा लेना जरूरी है। यहां तक कि नेशनल चैम्पियनशिप और कैम्प के दौरान भी इस क्राइटेरिया के बारे में नहीं बताया गया।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 5:00 am

भोपालगढ़ थाने में भाजपा के मंडल महामंत्री की पिटाई:गुस्साए जिलाध्यक्ष बोले हमारी सरकार और हमारे ही पदाधिकारी की पिटाई, CM को करूंगा शिकायत

जोधपुर ग्रामीण के भोपालगढ़ थाने में भाजपा के मंडल महामंत्री को रातभर थाने में बंद कर पीटा गया। मामला सामने आया तो भाजपा जिलाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह भाटी ग्रामीण SP कार्यालय पहुंच गए। यहां उन्होंने ADCP के सामने विरोध जताया। विवाद बढ़ता देख पिटाई करने के आरोप में एएसआई गोविंदराम और कांस्टेबल दिलीप को भोपालगढ़ थाने से ग्रामीण पुलिस लाइन हाजिर कर दिया गया। इधर इस विरोध से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है जिसमें भाजपा देहात जिलाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह भाटी ADCP भोपालसिंह लखावत से पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ रोष जताते हुए नजर आए। गुस्साए जिलाध्यक्ष ने यहां तक बोल दिया कि हमारी सरकार है और आप हमारे ही पदाधिकारी को पीट रहे हो, ऐसा नहीं चलेगा। में इसको लेकर CM, डीजीपी को भी शिकायत करूंगा। यदि आपने एक्शन नहीं लिया तो में अपने हिसाब से कार्रवाई करवाऊंगा। उन्होंने कहा कि जिन पुलिसकर्मियों ने उनकी पार्टी के पदाधिकारी के साथ मारपीट की है उसे सामने लाया जाना चाहिए। उसके खिलाफ कार्रवाई हो। उसे किस अपराध में थाने लाकर बंद किया गया। क्या वो कोई हिस्ट्रीशीटर था क्या जो पुलिस को उसे पकड़कर लाना पड़ा। जिलाध्यक्ष भाटी ने कहा कि रात भर उनके मंडल के पदाधिकारी के साथ थाने में पिटाई की गई। उसके शरीर पर कई जगहों पर निशान है। जबकि पुलिस थाना भोपालगढ़ के थाना अधिकारी बोल रहे हैं उन्हें पता ही नहीं, ये कैसे संभव है। जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि पुलिस जानबूझकर भाजपा के पदाधिकारियों को टारगेट कर रही है। उन्होंने इस मामले में आगे उच्च स्तर पर शिकायत करने की बात भी कही। बताया जा रहा है कि जिस पदाधिकारी के साथ मारपीट हुई उसका नाम हेमंत शर्मा है जो भोपालगढ़ मंडल के मंडल महामंत्री हैं। आरोप है की पुलिस ने झूठी गिरफ्तारी कर उन्हें शांति भंग की धाराओं में गिरफ्तार किया और रात को पुलिस एएसआई और दो सिपाही ने मिलकर मारपीट की। इसका पता चलने के बाद भाजपा देहात जिला अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह भाटी ने भोपालगढ़ पुलिस थाने जाकर विरोध जताया, उसके बाद एक ASI ही और एक पुलिस कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 5:00 am

फरीदाबाद में प्रॉपर्टी डीलर के सुसाइड में खुलासा:14वीं मंजिल से कूदने से पहले सुसाइड नोट फेसबुक पर डाला, बेटे ने देखकर कई फोन किए

हरियाणा के फरीदाबाद में प्रॉपर्टी डीलर के सुसाइड केस में खुलासा हुआ है। राजकुमार ने शनिवार को अवदित्य सोसाइटी की 14वीं मंजिल से कूदकर जान देने से पहले फेसबुक पर सुसाइड नोट अपलोड किया था। बेटे ने फेसबुक पर पिता का सुसाइड नोट देखकर उन्हें कई कॉल किए, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया। कुछ देर बाद परिवार को सूचना मिली कि राजकुमार ने सुसाइड कर लिया है। सुसाइड नोट में उसने पार्टनर समेत कई लोगों पर 8 करोड़ रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। राजकुमार के बेटे ने सेक्टर-58 थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। राजकुमार के बेटे की घटना पर 2 बातें... 2 दिन से दोस्त के फ्लैट पर थेआदित्य ने बताया कि पिता राजकुमार पिछले 2 दिनों से सीकरी स्थित अवदित्य सोसाइटी में अपने दोस्त दिनेश के साथ रह रहे थे। शनिवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे वह पार्क में घूमकर आए थे। कुछ समय वह फ्लैट में रहे। इसके बाद उन्होंने 14वीं मंजिल से छलांग लगा दी। नीचे वह कार की छत पर आकर गिरे, जिसमें उसकी मौत हो गई। पुलिस परेशान कर रही थीआदित्य ने आगे कहा कि पिछले कुछ समय से पापा पैसों को लेकर परेशान चल रहे थे। उन्होंने मुझे कभी अपनी परेशानियों के बारे में नहीं बताया। कुछ लोग पापा पर और पैसे देने का दबाव बना रहे थे। इसे लेकर पुलिस के द्वारा हमें बार-बार थाने बुलाकर परेशान किया जा रहा था। सुसाइड नोट में राजकुमार ने क्या आरोप लगाए.... राजकुमार के सुसाइड नोट की कॉपी...

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 5:00 am

पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 पहलवान सरिता मोर करेंगी कमबैक:डिलीवरी के 9 दिन बाद ही फिटनेस पर फोकस, जल्द मैट पर उतरेंगी; मैरी कॉम प्रेरणा

हरियाणा के सोनीपत की पूर्व विश्व नंबर-1 रेसलर सरिता मोर जल्द ही मैट पर वापसी करना चाहती हैं। 7 अक्टूबर को ही उन्होंने बेटे को जन्म दिया। अभी बेटे का नामकरण नहीं हुआ है। एक सप्ताह बाद ही सरिता फिटनेस पर ध्यान देने लगी हैं। पति राहुल मान खुद इंटरनेशनल रेसलर व सरिता के कोच हैं। राहुल बताते हैं कि सरिता करीब 40 दिन रीति-रिवाज पूरे करने के बाद परिवार की सहमति से ट्रेनिंग शुरू करेंगी। सरिता कहती हैं- जब मैरी कॉम मां बनने के बाद बॉक्सिंग में 3 बार विश्व चैंपियन बन सकती हैं, तो मैं क्यों नहीं। 7 अक्टूबर को सरिता ने उन्होंने सोशल मीडिया पर बेटे के जन्म की जानकारी साझा करते हुए लिखा था- “नई जर्नी शुरू...वेलकम टू द वर्ल्ड, अवर बेबी ब्वाय। अब बेटे के जन्म के बाद सरिता एक नई जंग की तैयारी कर रही हैं- मैट पर वापसी की। पति राहुल मान ने दैनिक भास्कर एप से बातचीत में कहा- प्रसवोत्तर समय पूरा होने के बाद सरिता कुश्ती में दोबारा उतरेंगी। उनका लक्ष्य ओलिंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप में देश के लिए पदक जीतना है। अब जानिए…फिटनेस के लिए क्या कर रहीं सरिता मोर डाइट प्लान फॉलो कर रहीं, पंजीरी-गूंद के लड्डू पर कंट्रोल: हरियाणा में प्रसव के बाद के 40 दिनों को सूतक या चालीसा कहते हैं। इन दिनों में आमतौर पर प्रसूता को खूब घी-मेवे-पंजीरी खिलाई जाती है। जिससे आमतौर पर महिलाओं का वजन बढ़ जाता है। सरिता ऐसा टाइट प्लान फॉलो कर रही हैं कि ज्यादा वजन न बढ़े। पति राहुल खुद इसका ध्यान रख रहे हैं। राहुल ने बताया कि वेट ना बढ़े इसके लिए डायटीशियन की ओर से दिया गया डाइट चार्ज फॉलो किया जा रहा है। डिलीवरी के बाद खाने में पंजीरी व गूंद के लड्‌डू का प्रयोग नाम मात्र ही किया जा रहा है। गीता फोगाट ने बेटे के जन्म के बाद कमबैक किया, 30 किलो वजन घटायाराहुल बताते हैं कि कॉमनवेल्थ में देश की पहली गोल्ड मेडल विजेता रेसलर गीता फोगाट ने भी वर्ष 2021 में बेटे के जन्म के बाद खेल में कमबैक किया था। गोंडा में हुई नेशनल प्रतियोगिता में रजत पदक जीता था। उन्होंने बताया कि गीता को इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में सरिता ने ही हराया था। वहीं, गीता ने 30 किलोग्राम से ज्यादा वजन तोड़कर 59 केजी वेट कैटेगरी में कमबैक करते हुए रजत पदक जीता था। वैसे मां बनने के बाद सबसे अच्छा कमबैक बॉक्सर मैरी कॉम ने किया था। 2014 एशियाई खेल में मैरी कॉम ने बच्चे के जन्म के बाद दो साल की छुट्‌टी के बाद वापसी करते हुए एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता। अब पढ़िए….सरिता के वैवाहिक जीवन से मां बनने तक का सफर बेटे के जन्म पर सरिता ने लगातार दो पोस्ट साझा की थीबेटे के जन्म पर सरिता मोर ने फेसबुक पर दो पोस्ट साझा की थी। एक पोस्ट में लिखा, विद ब्लेसिंग्स ऑफ गॉड एंड विश ऑफ यू ऑल, वी हैव बीन बलेस्ड बाई ए बेबी ब्वाय। ए न्यू जर्नी बिगिन्स,फिल्ड विद टिनी फीट एंड एंडलैस लव, वेलकम टू द वर्ल्ड, अवर बेबी ब्वाय। वहीं दूसरी पोस्ट में उन्होंने संस्कृत का एक श्लोक साझा किया, जिसमें लिखा है- ओइम कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने प्रणतः क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो नमः ​​​​​। प्रेग्नेंसी के वक्त सरिता ने फेसबुक पर की थी पोस्टप्रेग्नेंसी के दौरान भी सरिता ने दो पोस्ट की थी। एक पोस्ट में लिखा था कि ताकत रुकती नहीं, बल्कि रूपांतरित होती है। कुश्ती के मैदान से लेकर मातृत्व के सफर तक, हर पड़ाव एक जंग है, हर कदम एक जीत। कभी कुश्ती में दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी रही, आज मैं मां बनने के बाद अब तक की सबसे खूबसूरत चैंपियनशिप की तैयारी कर रही हूँ।दूसरी पोस्ट में लिखा था- हर चैंपियन के पीछे कोई न कोई ऐसा होता है जो विश्वास करता है, साथ देता है और आगे बढ़ाता है। मैट पर और मैट के बाहर, दोनों जगह मेरी ताकत बनने के लिए शुक्रिया। यह सफर हमारा है। कबड्डी प्लेयर से अंतरराष्ट्रीय पहलवान बनने का सफर...

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 5:00 am

हरियाणा IPS सुसाइड- परिवार के बयान दर्ज करेगी SIT:कमेटी ने 3 बड़े फैसले लिए; वर्ल्ड बैंक को लेटर लिख कहेंगे- सरकार को फंड न दें

हरियाणा के सीनियर IPS अफसर वाई. पूरन कुमार सुसाइड केस में चंडीगढ़ पुलिस की SIT अब परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज करेगी। दिवाली के बाद SIT दिवंगत IPS की IAS पत्नी अमनीत पी. कुमार, उनकी दोनों बेटियों, साले और बठिंडा ग्रामीण से आम आदमी पार्टी के विधायक अमित रतन को नोटिस भेजकर बयान दर्ज करने के लिए बुला सकती है। हालांकि, SIT ने अभी तक इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। अभी तक पूरन कुमार की शोकसभा को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया है। शनिवार को 51 सदस्यीय कमेटी ने इस मुद्दे पर एक मीटिंग की। बैठक में 3 बड़े फैसले लिए गए: पहला, शोकसभा में 15,000 लोगों को बुलाया जाएगा। दूसरा, मामले की जांच के लिए एक अखिल भारतीय स्तर की कमेटी का गठन किया जाएगा और तीसरा वर्ल्ड बैंक को पत्र लिखकर सरकार को जाने वाले फंड को रोकने की मांग की जाएगी। अब डिटेल में पढ़िए कमेटी की मीटिंग में क्या फैसले हुए... 1. शोकसभा में सभी IAS-IPS अधिकारियों को बुलाएंगेचंडीगढ़ के सेक्टर-20 स्थित रविदास मंदिर में हुई मीटिंग में तय किया गया कि IPS अफसर पूरन कुमार की शोकसभा का आयोजन भव्य किया जाएगा। इसमें प्रदेशभर से करीब 15 हजार लोगों को निमंत्रण भेजा जाएगा। कमेटी के लीगल एडवाइजर ओपी इंदल ने बताया कि हरियाणा के सभी IAS और IPS अधिकारियों को बुलाया जाएगा। परिवार से बातचीत के बाद शोकसभा की तारीख तय की जाएगी। 2. ऑल इंडिया लेवल पर कमेटी बनेगी31 मेंबरी कमेटी ने यह भी तय किया कि इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर लेकर जाएंगे। इसके लिए ऑल इंडिया लेवल पर एक कमेटी का गठन किया जाएगा। इस कमेटी में राष्ट्रीय स्तर के समाज से जुड़े नेताओं को जोड़ा जाएगा। कमेटी इस मामले को लेकर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी से भी दिल्ली जाकर मिलेगी। 3. वर्ल्ड बैंक को लेटर लिखकर फंड रोकने की मांग करेंगेकमेटी के लीगल एडवाइजर और पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट ओपी इंदल ने बताया कि इस पूरे मामले को लेकर वर्ल्ड बैंक को भी लेटर लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार हमारे पैसे का इस्तेमाल हमारे समाज के खिलाफ ही कर रही है। ऐसे में कमेटी वर्ल्ड बैंक को लेटर लिखकर सरकार को दिए जाने वाले पैसे पर रोक लगाने और पहले दिए जा चुके पैसे को वापस लेने की मांग करेगी। लैपटॉप के डेटा ट्रांसफर की रिकॉर्डिंग होगीकमेटी के लीगल एडवाइजर ओपी इंदल ने कहा कि हमने चंडीगढ़ कोर्ट से मांग की थी कि पूरन कुमार के लैपटॉप के डेटा को प्रिजर्व किया जाए। डेटा की ट्रांसफर प्रक्रिया के दौरान रिकॉर्डिंग की जाए, ताकि कोई छेड़छाड़ न हो सके। डिवाइस में पर्सनल जानकारी के साथ बच्चों की पढ़ाई से जुड़ा डेटा भी है। कोर्ट ने SIT को निर्देश दिए कि डेटा प्रिजर्वेशन और ट्रांसफर के दौरान पूरी प्रक्रिया की रिकॉर्डिंग की जाए। SIT लैपटॉप की जांच कराना चाहती हैशनिवार को ही कोर्ट के आदेश पर परिवार ने SIT को पूरन कुमार का लैपटॉप सौंपने पर सहमति दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, लैपटॉप के माध्यम से SIT यह जानना चाहती है कि क्या सुसाइड नोट इसी पर टाइप किया गया था। लैपटॉप पर मौजूद फिंगर प्रिंट से एसआईटी जानकारी जुटाना चाहती है। इसके अलावा, पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है कि क्या पूरन कुमार ने सुसाइड नोट कहीं बाहर से तो नहीं टाइप कराया था। ------------------------------ ये खबर भी पढ़ें :- हरियाणा के IPS के गोली लगने से इंटरनल ऑर्गन फटे:नाक-कान से खून निकला; चंडीगढ़ कोर्ट का परिवार को आदेश- SIT को लैपटॉप सौंपें हरियाणा के IPS अफसर वाई. पूरन कुमार की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है। चंडीगढ़ PGI की ओर से SIT को सौंपी गई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि गोली लगने से वाई. पूरन के इंटरनल ऑर्गन फट गए थे। नाक, कान और मुंह से खून निकलने के कारण उनकी मौत हो गई। रिपोर्ट मिलने के बाद अब पुलिस ने अपनी जांच और तेज कर दी है। पूरी खबर पढ़ें...

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 5:00 am

बच्चों के साथ मनाया दीपोत्सव

अच्छाई संस्था द्वारा वैशाली नगर व मुहाना स्थित बस्तियों में बच्चों के साथ दीपावली पर्व मनाया गया । इस दौरान बच्चों को मिठाई व पटाखे बांटे गए । बस्ती के बच्चों ने दिवाली कार्ड भी बनाए। जिस पर उन्हें सम्मानित किया गया। इस कार्य में संस्था अध्यक्ष विनीत शर्मा, माधोलाल सोनी, अनु शर्मा, अंकित गोयल आदि सदस्यों ने सहयोग दिया।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 4:59 am

दीपक अभियान के पोस्टर का विमोचन

प्रकृति चेतना सेवा संस्थान द्वारा संचालित गो दीपक अभियान के पोस्टर का वैदिक वीरांगना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनामिका शर्मा ने विमोचन किया। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष योगेश बंसल एवं महामंत्री विनोद पारवानी उपस्थित रहे। अनामिका ने बताया कि गो दीपक अभियान का उद्देश्य समाज में पर्यावरण संरक्षण, गोसेवा और स्वदेशी परंपरा को प्रोत्साहित करना है। संस्थान से जुड़े मालीराम गुप्ता, विकास, नरेश रावतानी एवं राजेश सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत इस दिवाली लोगों को मिट्टी के दीयों के स्थान पर गोबर से बने गो दीपक जलाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इन दीपकों का निर्माण पूर्णत: प्राकृतिक विधि से किया गया है, जो प्रदूषण रहित हैं और गौशालाओं को आर्थिक सहयोग का माध्यम बनेंगे। संस्थान द्वारा इन गो दीपकों का निशुल्क वितरण किया जा रहा है। संस्थान के पदाधिकारियों ने बताया कि गो दीपक अभियान राजस्थान सहित अन्य राज्यों में चलाया जा रहा है।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 4:59 am

अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण युवक संघ के प्रदेशाध्यक्ष बने हिमांशु गौतम

जयपुर | त्रिनेत्र श्री गणेश मंदिर रणथंभौर के प्रधान सेवक सवाई माधोपुर निवासी हिमांशु गौतम को अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण युवक संघ राजस्थान का प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है। युवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जोशी ने कार्यकारिणी विस्तार करते हुए श्री गुर्जर गौड़ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी के निर्देशन व सहमति पर यह नियुक्ति जारी की है।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 4:59 am

5 लाख से अधिक दुग्ध उत्पादकों को डीबीटी के माध्यम से 364 करोड़ रुपए किए ट्रांसफर

सरकार ने प्रदेश के 5 लाख से अधिक दुग्ध उत्पादकों को दीपावली के त्योहार पर 364 करोड़ रुपए का भुगतान करके बड़ा तोहफा दिया है। राशि को भुगतान डीबीटी के माध्यम से दुग्ध उत्पादकों के खातों में कर दिया गया है। यह राशि दुग्ध उत्पादकों को मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना के अन्तर्गत मिलने वाले 5 रुपए प्रति लीटर की है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दिशा-निर्देशो पर दीपावली से ठीक पहले दुग्ध उत्पादकों को 364 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। साथ ही आरसीडीएफ द्वारा दुग्ध क्रय दर में 100 रुपए प्रति किलोग्राम फैट की दर में भी बढ़ोतरी की गयी हैं। राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन की प्रबन्ध संचालक श्रुति भारद्वाज ने बताया की दीपावली के अवसर पर सहकारी डेयरियों से जुडे पशुपालकों के दुग्ध क्रय दर में वृद्धि की गई है। विगत वित्तीय वर्ष में दुग्ध का भुगतान लगभग 800 रुपए प्रति किलोग्राम फैट की दर से किया जा रहा था, जिसे वर्तमान वित्तीय वर्ष में बढ़ाकर लगभग 900 रुपए प्रति किलोग्राम फैट कर दिया गया है। इस निर्णय से पशुपालकों को प्रति लीटर दूध पर लगभग 5 से 6 रुपए अतिरिक्त लाभ मिलेगा। दर वृद्धि से न केवल पशुपालकों की आमदनी बढ़ेगी, बल्कि दुग्ध उत्पादन को भी प्रोत्साहन मिलेगा। आरसीडीएफ का यह कदम पशुपालकों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल हैं। भारद्वाज ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिये मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना के अन्तर्गत 650 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया गया था।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 4:59 am

ग्रेटर निगम सफाई व्यवस्था को लेकरअलर्ट मोड में, आयुक्त ने किया निरीक्षण

ग्रेटर निगम की टीम पंच दिवसीय दीपावली पर्व के प्रथम दिन धनतेरस पर अलर्ट मोड में रही। सफाई व्यवस्था को सुचारू एवं सुदृढ़ करने के लिए आयुक्त ने मानसरोवर जोन के वार्ड 77 सहित मुख्य मार्गो की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने मानसरोवर जोन के सदगुरु टेउराम पार्क सहित अन्य पार्कों का भी निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने कचरा पात्रों की स्थिति को भी देखा। कचरा पत्र कचरा से भरे हुए मिले, जिन्हें खाली करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। वहीं पार्क में नियमित सफाई और पेड़-पौधों की रख-रखाव के लिए अधिकारियों को पाबंद किया। इस अवसर पर अधिकारियों को निर्देश दिए की दीपावली पर्व के मध्य नजर शहर को साफ एवं स्वच्छ रखना प्राथमिक दायित्व है। आयुक्त ने आमजन से भी अपील की कि वे शहर को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं खुले में कचरा ना फेंके ,साथ ही डोर टू डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था के तहत आने वाले हूपर में ही कचरा डालें। इस अवसर पर मानसरोवर जोन उपायुक्त लक्ष्मीकांत कटारा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 4:59 am

मंत्रालयिक कर्मचारियों ने कैडर रिव्यू पर जश्न मनाया, पटाखे फोड़े, फुलझड़ी जलाई

राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ ने मंत्रालयिक कर्मचारियों के कैडर रिव्यू के लिखित आदेश जारी करने पर वित्त भवन पर शनिवार को जश्न मनाया। प्रदेशाध्यक्ष राजसिंह चौधरी की अगुवाई में पटाके फुलझड़ी जला आतिशबाजी कर जश्न मनाया, जिसमें वित्त भवन में मौजूद विभागों के सैकड़ों मंत्रालयिक कर्मचारी शामिल हुए । प्रदेशाध्यक्ष राजसिंह चौधरी ने बताया कि राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ द्वारा मुख्यमंत्री से बजट पूर्व मंत्रालयिक कर्मचारियों के कैडर रिव्यू की मांग की गई थी, जिसे बजट घोषणाओं में शामिल कर तत्पश्चात् आदेश जारी कर दिए गए। इसमें प्रमुख रूप से उच्चतम पदों में वृद्धि के साथ ऐसे छोटे विभाग जहां मंत्रालयिक कर्मचारियों की संख्या 50 या उससे कम थी अभी तक संस्थापन अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी के पद स्वीकृत नहीं वहां पर पद स्वीकृत कर वृद्धि एवं कैडर रिव्यू के पदवाइज प्रतिशत में 0.5 गुणांक को पूर्णांक किए जाने पर आभार जताया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष राज सिंह चौधरी, वीरेंद्र दाधीच, कमलेश शर्मा, यतेंद्र सिंह चौहान, जितेन्द्र सिंह राठौड़, विजय सिंह राजावत, सुनील मोदी, मुकेश मुद्गल, चन्द्रशेखर , राजेश विजय, अशोक गुर्जर, विवेक सैकड़ा, दुर्गेश सैन, पार्थ गौड़, उषा शर्मा, मुकेश जाट व रूप सिंह मीणा शामिल रहे।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 4:59 am

रिटायर कर्मचारी एसोसिएशन; कुलगुरु सचिवालय के बाहर धरना दिया

जयपुर | राजस्थान विश्वविद्यालय सेवानिवृत्ति कर्मचारी एसोसिएशन की ओर से शनिवार को सेवारत कर्मचारियों को बोनस देने एवं पेंशनभोगी कर्मचारियों को बढ़ा हुआ डीए एरियर की राशि का भुगतान करने की मांग को लेकर आरयू में कुलगुरु सचिवालय पर धरना दिया गया। संघ के उपाध्यक्ष मोहम्मद मुस्तफा ने बताया कि पहले राज्य सरकार से आदेश आने पर छुट्टी रहने पर भी कर्मचारियों को बोनस मिल जाता था। लेकिन इस बार आदेश आने पर भी कर्मचारियों को बोनस नहीं मिला है। यहां तक कि पेंशनभोगी कर्मचारियों को बढ़े हुए डीए के एरियर की राशि का भी भुगतान नहीं हुआ है। इससे कर्मचारियों की दीपावली फीकी रही है।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 4:59 am

वार्षिक उत्सव अभ्युदय‌- 2025 मनाया

जयपुर | उड़ान स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में वार्षिक उत्सव अभ्युदय 2025 मनाया गया। इस वर्ष का थीम ‘त्योहार’ रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक मनमोहन जायसवाल ने दीप जलाकर किया। प्रधानाचार्या डॉ. निर्मला पारीक ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए वर्षभर की गतिविधियों और उपलब्धियों की जानकारी दी। विद्यालय निदेशक प्रदीप बेनीवाल ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उन अभिभावकों को आमंत्रित किया गया जिन्होंने विद्यालय में सर्वप्रथम अपने बच्चों का प्रवेश करवाया था।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 4:59 am

आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ: 11वां प्रांतीय अधिवेशन 26 से, प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव होंगे

जयपुर | राजस्थान आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ का दो दिवसीय 11वां प्रांतीय अधिवेशन 26-27 अक्टूबर को अरावली मार्ग सेक्टर 8 स्थित सामुदायिक केंद्र में आयोजित होगा। अधिवेशन के दूसरे दिन प्रदेशाध्यक्ष के लिए चुनाव होंगे। प्रदेश अध्यक्ष दशरथ कुमार व संघ संयोजक गोविंद नाटाणी ने बताया कि नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा, आवासन मंडल अध्यक्ष डॉ. देबाशीष पृष्टी, आवासन आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा, सचिव गोपाल सिंह, वित्तीय सलाहकार रोहिताश्व यादव, अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष महावीर प्रसाद शर्मा सहित विभिन्न कर्मचारी संगठनों के अध्यक्ष मौजूद रहेंगे। पहले दिन कर्मचारियों के लिए खुला मंच का आयोजन होगा। 27 अक्टूबर को प्रदेशाध्यक्ष के लिए कर्मचारी मतदान करेंगे।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 4:58 am

5 लाख दुग्ध उत्पादकों को 364 करोड़ का भुगतान

जयपुर सरकार ने प्रदेश के 5 लाख से अधिक दुग्ध उत्पादकों को 364 करोड़ रुपए का भुगतान किया है। यह राशि मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना में मिलने वाले 5 रुपए प्रति लीटर की है, जो डीबीटी से खातों में ट्रांसफर की गई है। साथ ही आरसीडीएफ ने दुग्ध क्रय दर में 100 रुपए प्रति किलोग्राम फैट की दर में बढ़ोतरी की गई हैं। अब तक 800 रुपए प्रति किलोग्राम फैट की दर से भुगतान किया जा रहा था, अब इसे बढ़ाकर 900 रुपए कर दिया गया। इससे पशुपालकों को प्रति लीटर पर 5 से 6 रुपए का लाभ मिलेगा।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 4:58 am

शिक्षा विभाग की लापरवाही, 8 जिलों में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ही नहीं

शिक्षा विभाग के अधिकारी धीमी गति से काम कर रहे हैं। यही कारण है कि अभी तक 8 जिलों में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का गठन नहीं हुआ है। नए गठन के बावजूद इन जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को पुराने जिलों के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के अधीन ही काम करना पड़ रहा है। इससे कई बार तो गफलत की स्थिति बन जाती है। सरकार ने पिछले साल दिसंबर में 8 नए जिलों का गठन किया था। इन जिलों में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय खुलने थे। लेकिन 10 महीने बीत जाने के बावजूद अभी तक कुछ नहीं हुआ। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी (सीडीईओ) का पद उप निदेशक (डीडी) स्तर का होता है। अगर इन जिलों में सीडीईओ कार्यालय का गठन होता और यह पद स्वीकृत होता तो विभाग में डीडी के 8 नए पद सृजित होते। इससे डीईओ को प्रमोशन के अधिक मौके मिलते। साथ ही इन कार्यालयों में मंत्रालयिक कर्मचारियों के पद सृजित होते। इससे भी पदोन्नति और नई भर्तियों में पदों की संख्या बढ़ती। इसके अलावा शिक्षा विभाग की योजनाओं की मॉनिटरिंग भी आसान होती। लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण 10 महीने बाद भी सीडीईओ कार्यालय नहीं खुले हैं। राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ ने राज्य में गठित 8 नए जिलों में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी :उपनिदेशक स्तर) के कार्यालय स्थापित करने की मांग की है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष विपिन प्रकाश शर्मा का कहना है कि मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, वित्त विभाग, शिक्षा विभाग को ज्ञापन भेजा है। इस ज्ञापन में 8 जिलों बालोतरा, तिजारा, ब्यावर, कोटपूतली-बहरोड, डीडवाना-कुचामन, फलौदी, सलूंबर तथा डीग में नए सीडीईओ कार्यालय स्थापित करने की मांग की गई है। साथ ही संरचना अनुरूप शैक्षिक, मंत्रालयिक, सहायक पदों को सृजित करने की भी मांग रखी गई है।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 4:58 am

जंगलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में भवन निर्माण कार्य चल रहा है, लिफ्ट की भी मिलेगी सुविधा

जयपुर | श्री जंगलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में अतिरिक्त भवन निर्माण किया जा रहा है। मंदिर समिति के संयुक्त सचिव गोरी शंकर शर्मा ने बताया कि वातानुकूलित सुविधा, लिफ्ट आदि लगाने का कार्य चल रहा है। ताकि भविष्य में सगाई, विवाह समारोह, धार्मिक कार्यक्रम में भोजन प्रसादी के लिए परिसर को किराए पर देने से मंदिर ट्रस्ट को आय में वृद्धि हो। अन्नकूट प्रसादी कार्यक्रम स्थगित रहेगा।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 4:58 am

लक्जर फैब्रिक्स का दीपावली बंपर ड्रॉ

जयपुर | लक्जर फैब्रिक्स का दीपावली बंपर ड्रॉ रीको इंडस्ट्रियल एरिया मानसरोवर में निकाला गया। ग्राहकों को 3000 रुपए की सिंगल खरीद पर कूपन दिए गए। कार्यक्रम की इवेंट एजेंसी ऋषभ एडवरटाइजिंग एजेंसी के राजकुमार बैद ने बताया कि ड्रॉ में प्रथम पुरस्कार होंडा एक्टिवा स्कूटर राकेश जैन के निकला। द्वितीय पुरस्कार 50 ग्राम चांदी के 5 सिक्के पांच विजेताओं के निकाले गए। माईएफएम की आरजे आयुषी ने लक्जर फैब्रिक्स के बारे में जानकारी दी। समारोह में रवि जैन, तनु बोराड़, राजू खुटेटा, चंद्रा, महेश, अशोक जैन, सिद्धार्थ जैन सहित अन्य मौजूद रहे। सुरेश दुबे ने कहा कि हमारा उद्देश्य हमारे फैब्रिक्स और सेवा से ग्राहकों को संतुष्ट करना है। संजय बैद ने आभार जताया।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 4:58 am

मनीष यादव ने खेजरोली में दीपावली की रामा-श्यामा की

जयपुर | शाहपुरा से कांग्रेस विधायक मनीष यादव ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के खेजरोली इलाके में लोगों से दीपावली की रामा-श्यामा की। विधायक यादव ने शहर के प्रमुख बाजारों, मंदिरों और मार्गों पर नागरिकों से मुलाकात कर दीपावली की मंगलकामनाएं दीं तथा स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों और युवा साथियों के साथ दीपोत्सव की खुशियां साझा की। इस मौके पर विधायक ने कहा की दीपावली का पर्व अंधकार पर प्रकाश, असत्य पर सत्य की जीत और अन्याय पर न्याय की विजय का प्रतीक है। यह पर्व हम सभी को समाज में प्रेम, सद्भाव और एकता के दीप जलाने की प्रेरणा देता है। विधायक ने इस दौरान स्थानीय मंदिरों में दर्शन किए, कार्यकर्ताओं और गणमान्य नागरिकों से भेंट की और शहर की खुशहाली व समृद्धि की कामना की। जगह-जगह विधायक यादव का स्वागत हुआ।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 4:58 am

यज्ञ में श्रद्धालुओं को उपहार में मिलेंगे लक्ष्मी पूजन चित्र-गोमय दीपक, महिलाओं को सुहाग सामग्री

गोविंददेवजी मंदिर में रविवार को महालक्ष्मी-मां गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में दीपावली के उपलक्ष्य में होने जा रहे इस महायज्ञ में गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी के विद्वान वैदिक विधि विधान से यज्ञ संपन्न करवाएंगे। सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि घर में सुख-समृद्धि, संपन्नता और दरिद्रता, रोग-शोक नाश के लिए श्रीलक्ष्मी गायत्री महामंत्र से विशिष्ट हवन सामग्री आहुतियां अर्पित कराई जाएंगी। श्री वृद्धि के लिए कमल गट्टा और खीर से भी अग्नि देवता का आहुतियां प्रदान की जाएंगी। श्रद्धालुओं को पूजन-हवन सामग्री निशुल्क प्रदान की जाएगी। किसी भी वस्तु को साथ लाने की आवश्यकता नहीं होगी। यज्ञ स्थल पर सुबह आठ तक प्रवेश करने वाले वाले श्रद्धालुओं को दीपावली पूजन का चित्र, गोमय सामग्री, सुहाग की सामग्री उपहार स्वरूप दी जाएगी। सामग्री का शनिवार शाम को संध्या झांकी में ठाकुरजी के श्रीचरणों में रखकर गंगा जल से अभिसिंचन किया जाएगा। गायत्री परिवार राजस्थान के मुख्य ट्रस्टी ओमप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि यज्ञ के दौरान धन के ज्ञानपूर्वक सदुपयोग पर विशेष उद्बोधन भी होगा। गोविंद देवजी मंदिर में श्रीलक्ष्मी महायज्ञ आज

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 4:58 am

जगतपुरा में ‘महावीर रबड़ी भंडार’ का नया आउटलेट शुरू

जयपुर | एयरपोर्ट रोड स्थित जगतपुरा में शनिवार को ‘महावीर रबड़ी भंडार’ का नया आउटलेट शुरू हुआ। संचालक दीपक छाबड़ा ने बताया कि यह उनका छठा प्रतिष्ठान है। अब जगतपुरा व आसपास के लोगों को पारंपरिक देसी स्वाद के लिए गोपालपुरा नहीं जाना पड़ेगा। उद्घाटन अवसर पर राजेश जैन, रवि जूनिवाल, निर्मल चौधरी, दीनदयाल चौधरी, प्रमोद शर्मा, महावीर छाबड़ा, पार्षद विनोद शर्मा व बाबूलाल टीलावाला उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 4:58 am

एशियन यूथ गेम्स में दम दिखाएंगे राजस्थान के चार खिलाड़ी, 21 को जाएंगे बहरीन

ओलम्पिक काउंसिल ऑफ एशिया की ओर से 22 अक्टूबर से बहरीन में एशियन यूथ गेम्स का आयोजन हो रहा है। इसमें मुआईथाय गेम के लिए देश से 9 खिलाड़ियों का चयन हुआ है और इसमें भी चार राजस्थान के बच्चे हैं। अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ियों में जयपुर से विधि शर्मा, मोहिनी सामरिया, मुदित गुप्ता और जालौर से हर्षिता है। इनके अलावा हरियाणा से सूरज, छत्तीसगढ़ से युवराज सिंह, केरल से निशाथ अंजुम, असम से पेरिस और मेघालय से अल्फोंसा जिनिआ भी देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। यूनाइटेड मुआईथाय एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव श्रीराम चौधरी के नेतृत्व में सभी खिलाड़ी शनिवार को राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर से उनके सरकारी आवास पर मिले। नागर ने बच्चों को इस खेल में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए बधाई और भारत के लिए मेडल जीतने की कामना करते हुए अग्रिम शुभकामनाएं दी। इन बच्चों की ट्रेनिंग के लिए जयपुर में बीस दिन का विशेष कैंप आयोजित किया जा रहा है, जिसमें कोच आशीष शर्मा प्रशिक्षण दे रहे हैं। ओलंपिक संघ के जरिए चयन चयनित भारतीय मुआईथाय दल श्रीराम चौधरी के नेतृत्व में बहरीन के लिए 21 अक्टूबर को रवाना होगा। 11 सदस्यीय भारतीय मुआईथाय दल में 9 खिलाड़ी, एक कोच, एक महिला मैनेजर शामिल है। खिलाड़ियों में 6 बालिका और 3 बालक हैं। राजस्थान से जयपुर की विधि, मोहिनी, मुदित और जालौर की हर्षिता का चयन

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 4:57 am

व्यापारियों की अब वेडिंग सीजन पर नजर, व्यापार बढ़ने की उम्मीद

जयपुर| धनतेरस पर व्यापार में उछाल से उत्साहित व्यापारियों की नजर अब एक नवंबर को देवउठनी एकादशी से शुरू होने वाले वेडिंग सीजन पर पर है। फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल का कहना है है कि बाजार में माहौल अच्छा है। अच्छे मानसून के बाद सरकारी कर्मचारियों के वेतन-भत्तों में बढ़ोतरी से धनतेरस पर व्यापार में बढ़ोतरी शुभ संकेत है। जीएसटी में कटौती से उपभोक्ता वस्तुओं की कीमत में 10 फीसदी तक कमी आई है। इससे बाजार में सकारात्मक माहौल बना। इससे वेडिंग सीजन के दौरान भी कारोबार बेहतर होने की उम्मीद जागी है। चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष डॉ. के.एल जैन का कहना है कि धनतेरस से व्यापार वृद्धि का शानदार आगाज हुआ है। दिवाली तक बाजारों में अच्छा कारोबार होगा। इसके बाद देवउठनी एकादशी से शादियों के नए सीजन का शुभारंभ हो जाएगा। इससे इससे पूरा सीजन में अच्छा व्यापार होने के संकेत हैं। जीएसटी की दर में कमी का असर भी दिखाई देगा।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 4:57 am

बाइक को टक्कर मार भागा था ट्रक:रोका तो आरक्षक को कुचल ​कर भागा ट्रक, हालत गंभीर

दमोह देहात थाना क्षेत्र के इमलाई रेलवे फाटक के पास शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हुआ। ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक अखिलेश तिवारी को एक ट्रक ने कुचलने की कोशिश की। हादसे में उनके दोनों पैर बुरी तरह जख्मी हो गए। घायल आरक्षक को जिला अस्पताल लाया गया। हालत गंभीर होने पर जबलपुर रेफर कर दिया गया है। घायल आरक्षक अखिलेश ने बताया कि ट्रक ( एमपी 34 जेडडी 3346) एक बाइक को टक्कर मारकर भाग रहा था। अखिलेश ड्यूटी पर थाने से इमलाई जा रहे थे। ट्रक को देख उन्होंने पीछा किया और आगे जाकर बाइक खड़ी कर उसे रोकने की कोशिश की। तभी चालक ने ट्रक चढ़ा दिया। ट्रक के पहियों के नीचे आने से अखिलेश के दोनों पैर कुचल गए। बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 4:57 am

आरएसए प्रतिनिधिमंडल ने खट्टर से मुलाकात की, ज्ञापन सौंपा

जयपुर| राजस्थान सोलर एसोसिएशन (आरएसए) के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में आरएसए के अध्यक्ष सुनील बंसल और सीईओ नितिन अग्रवाल के साथ अन्य सदस्य शामिल रहे। इस मौके पर एसोसिएशन की ओर से ऊर्जा मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें पावर ट्रांसमिशन और इवेक्यूशन फैसिलिटी को दुरुस्त करने, डवलपर द्वारा झेली जा रही कर्टेलमेंट की चुनौतियों को दूर करने, सोलर प्रोजेक्ट से संबंधित एनओसी देने, ओपन एक्सेस और आरपीओ के लिए स्पष्ट नीति बनाने की मांग के साथ डिस्ट्रीब्यूटेड जेनरेशन में बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम के उपयोग पर चर्चा की गई। ऊर्जा मंत्री ने उद्यमियों की सभी समस्याओं के बारे में जाना और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 4:57 am

धनतेरस पर बर्तनों की बिक्री में 15 फीसदी का इजाफा

जीएसटी में कमी से बर्तन 7 फीसदी तक सस्ते जयपुर| सोने-चांदी की आसमान छूती कीमत के चलते धनतेरस पर बहुत से लोगों ने बर्तनों की खरीदारी कर शगुन पूरा किया। इससे स्थानीय बर्तन बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। इसके चलते जयपुर में बर्तन कारोबार का आंकड़ा 10 करोड़ रुपए के पार होने का अनुमान है। त्रिपोलिया बाजार स्थित बर्तन भंडार के मालिक अर्पित गोयल ने बताया, धनतेरस पर कोई न कोई धातु खरीदने की पुरानी परंपरा है। अभी जब सोने-चांदी के भाव रिकॉर्ड स्तर पर हैं, तो ग्राहकों ने दूसरी धातु के बर्तनों में निवेश किया। सरकार द्वारा जीएसटी में कमी से भी बर्तनों की बिक्री बढ़ी। जीएसटी घटाने के बाद सभी तरह के बर्तनों की कीमत में 6 से 7 फीसदी की गिरावट आई है। इससे धनतेरस पर बर्तन बिक्री पिछले साल के मुकाबले 15 फीसदी ज्यादा रही। हालांकि, स्टेनलेस स्टील के बर्तनों के खरीदार ज्यादा रहे। इनकी बिक्री में 75 फीसदी तक का उछाल रहा है। तांबे के बर्तन 7 प्रतिशत, कांसा के 8 प्रतिशत और पीतल के बर्तन 10 प्रतिशत ज्यादा बिके। वैसे भी पिछले कुछ वर्षों से धातुओं से बने बर्तनों का उपयोग बढ़ा है। उन्होंने बताया कि स्टेनलेस स्टील के बर्तन 200 से 400 रुपए प्रति किलो, तांबा और पीतल के 1000 से 1300 रुपए प्रति किलो और कांसे के बर्तन 1800 से 2000 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बेचे गए।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 4:57 am

धनतेरस पर सोना-चांदी के सिक्के और आभूषण कारोबार 3,000 करोड़ के पार

कीमत में 60 फीसदी से ज्यादा वृद्धि के बावजूद सोने-चांदी के सिक्कों की जमकर खरीदारी शहर के आभूषण शोरूम पर देर रात तक आभूषण, सोने व चांदी के सिक्कों और बर्तनों की होती रही खरीदारी। जयपुर| कीमत में 60 फीसदी से ज्यादा बढ़ोतरी के बावजूद शनिवार को सोने-चांदी के सिक्के, बर्तन और छोटे आभूषणों की जमकर खरीदारी हुई। देर रात तक ज्वैलर्स के शोरूमों पर खरीदारों की भीड़ देखी गई। हालांकि, वाल्यूम के हिसाब से कारोबार अपेक्षा से थोड़ा कम रहा, लेकिन कीमत ज्यादा होने होने से वैल्यू के हिसाब से सिक्के और आभूषण कारोबार में 25 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ रही। सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी, जयपुर के अध्यक्ष कैलाश मित्तल के मुताबिक, इस साल धनतेरस पर जयपुर में सोने-चांदी के आभूषण, बर्तन और अन्य वस्तुओं का कारोबार 3,000 करोड़ रुपए के पार होने का अनुमान है। दरअसल, इस साल निवेशकों ने बड़ी तादाद में चांदी के सिक्के और बर्तनों की खरीद की। एक अनुमान के मुताबिक, धनतेरस व दिवाली पर करीब करीब 10,000 किलो चांदी के सिक्के, बर्तन व मूर्तियां बिकी है। कमेटी के उपाध्यक्ष मनीष खूंटेटा ने बताया कि शुक्रवार को धनतेरस जैसा माहौल बन गया था। राजस्थान सर्राफा संघ के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने बताया कि पिछले छह दिन के दौरान 100 ग्राम से एक किलो वजनी चांदी सिक्कों की मांग में अप्रत्याशित उछाल रहा।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 4:57 am

मंत्रियों ने दिए सीएम जन आवास के कब्जे

जयपुर| सीएम जन आवास योजना के आवंटियों को शनिवार को कब्जे दिए गए। डेयरी व पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत व ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज राज्य मंत्री ओटाराम देवासी तथा सांसद लुम्बाराम चौधरी ने मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत आवंटन पत्र देकर मकानों की चाबी सौंपी। शिवगंज में योजना में काफी लंबित थी। मंत्रियों ने 42 जनों को कब्जे दिए। उन्होंने कहा कि 320 उसमें से आर्थिक कमजोर वर्ग के लोगों को दिये जा रहें है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री जन आवास के अधूरे कार्यों को जल्द पूर्ण कर मकान आवंटित करें।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 4:57 am

खेजरोली में विधायक मनीष यादव ने लोगों से की दीपावली की रामा-श्यामा

भास्कर न्यूज | जयपुर शाहपुरा से कांग्रेस विधायक मनीष यादव ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के खेजरोली इलाके में लोगों से दीपावली की रामा-श्यामा की। विधायक यादव ने शहर के प्रमुख बाजारों, मंदिरों और मार्गों पर नागरिकों से मुलाकात कर दीपावली की मंगलकामनाएं दीं तथा स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों और युवा साथियों के साथ दीपोत्सव की खुशियां साझा की। इस मौके पर विधायक ने कहा की दीपावली का पर्व अंधकार पर प्रकाश, असत्य पर सत्य की जीत और अन्याय पर न्याय की विजय का प्रतीक है। यह पर्व हम सभी को समाज में प्रेम, सद्भाव और एकता के दीप जलाने की प्रेरणा देता है। विधायक ने इस दौरान स्थानीय मंदिरों में दर्शन किए, कार्यकर्ताओं और गणमान्य नागरिकों से भेंट की और शहर की खुशहाली व समृद्धि की कामना की। जगह-जगह विधायक यादव का स्वागत हुआ।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 4:57 am

पट्टा अभियान: 15 दिन फॉलोअप शिविर

जयपुर| प्रदेश में 1 माह से चल रहे शहरी सेवा शिविर समाप्त हो गए। इन शिविरों में करीब 18 हजार पट्टे दिए जाने के दावे किए जा रहे हैं। हालांकि हजारों फाइल पेंडिंग भी बताई गई है। जयपुर, झावावाड़, झुंझुनूं, सूरतगढ़, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर सहित कई जगह पट्टा अभियान आगे बढ़ाने की मांग उठी है। कई विधायकों ने भी शहरी सेवा शिविर का पूरा फायदा जनता तक पहुंचाने के लिए शिविर आगे बढ़ाने को पत्र लिखे हैं। स्वायत्त शासन विभाग का प्लान है कि दिवाली के बाद फॉलो अप शिविर लगाए जाए। अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से 15 दिन के लिए फॉलोअप शिविर लगाए जाएंगे। इस तरह का विचार उच्च स्तर पर चल रहा है। दूसरी ओर प्रदेश में पट्टे आदि 34 कार्यों के लिए बुजुर्ग, महिलाएं, एकल नारी, परित्यक्ता आदि लगभग नहीं के बराबर पहुंचे।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 4:56 am

ग्रीन एनर्जी मिशन...:हाइड्रोजन प्लांट लगाने के लिए नगर निगम के पास आए प्रस्ताव, फैसला जल्द

आदमपुर खंती का जो कचरा अब तक पर्यावरण और सेहत के लिए खतरा था, वही अब भविष्य की ऊर्जा बनेगा। दरअसल, भोपाल नगर निगम करीब 250 करोड़ रु. की लागत से ऐसा प्लांट लगाने जा रहा है, जो हर दिन 50 टन कचरे से 5 टन ग्रीन हाइड्रोजन बनाएगा। साथ ही कार्बन डाई ऑक्साइड (CO2)भी बनेगी। यह भी ईंधन बनाने में काम आएगी। यानी ये सिर्फ सफाई का मॉडल नहीं, बल्कि ग्रीन एनर्जी मिशन की दिशा में ठोस कदम भी साबित हो सकता है। इसके लिए निगम एक निजी कंपनी को डेढ़ एकड़ जमीन देगा। जो कंपनी प्लांट लगाएगी, वह रॉयल्टी के रूप में निगम को कमाई में से हिस्सा भी देगी। प्रयोग सफल रहा तो ये नगर निगमों की वित्तीय आत्मनिर्भरता का भी रास्ता खोल सकता है। अभी आदमपुर खंती में रोज 800 टन कचरा पहुंचता है। इसमें सूखा कचरा करीब 500 टन होता है। कैसे बनेगी कचरे से हाइड्रोजन: कचरे को पहले छोटे टुकड़ों में काटा जाएगा, फिर सीमित ऑक्सीजन के साथ और अत्यधिक तापमान पर गर्म किया जाएगा। इससे कचरा प्लाज्मा रूप में बदल जाता है, जो बाद में हाइड्रोजन और ग्रीन कार्बन डाई ऑक्साइड में परिवर्तित होता है। धातु, कांच या मलबे जैसे अकार्बनिक अंश फिल्टर हो जाते हैं। भोपाल में रोज 50 टन कचरे से बनेगी ग्रीन हाइड्रोजन, नगर निगम 250 करोड़ से लगाएगा प्लांट, ईंधन के रूप में गैस बेचकर कमाई भी करेगा ईंधन से लेकर उद्योगों तक में हाेता है ग्रीन हाइड्रोजन का उपयोग बिजली बनाने फ्यूल सेल में इस्तेमाल किया जाता है। {गैस टर्बाइन में भी को-फ्यूल के रूप में मिलाते हैं, जिससे कार्बन उत्सर्जन घटता है। {सेल वाहनों (जैसे बसें, ट्रक, ट्रेन) में पेट्रोल या डीजल की जगह लिया जाता है। {स्टील, सीमेंट, केमिकल इंडस्ट्री में इसे हीट या रिड्यूसिंग एजेंट की तरह इस्तेमाल किया जाता है। {अमोनिया उत्पादन (खाद उद्योग) में यह नैचुरल गैस से बने हाइड्रोजन का विकल्प है। {अतिरिक्त सौर या पवन ऊर्जा को हाइड्रोजन में बदल स्टोर किया जा सकता है, ताकि बाद में बिजली बनाई जा सके। CO2 का उपयोग... CO₂2 को ग्रीन हाइड्रोजन के साथ मिलाकर सिंथेटिक ईंधन (जैसे मैथेनॉल, एविएशन फ्यूल) बनाया जा सकता है। {पेय पदार्थों में कार्बोनेशन के लिए व पौधों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए नियंत्रित मात्रा में ग्रीन CO2 का उपयोग होता है।{यूरिया, प्लास्टिक या सॉल्वेंट जैसी चीजें भी बनाई जाती हैं। बिजली उत्पादन, वाहनों में प्रयोगग्रीन हाइड्रोजन गैस भविष्य का ईंधन है। इससे बिजली उत्पादन, फ्यूल सेल और भारी वाहन चलाने तक का काम होता है। यदि भोपाल का प्रयोग सफल रहा तो अन्य निकायों में भी यह मॉडल लागू किया जा सकता है। यह प्रदूषण और ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन भी घटाएगा। भविष्य में क्षमता बढ़ा भी सकते हैंकचरे से हाइड्रोजन बनाने का प्लांट लगाने को लेकर प्रस्ताव मंगाए हैं। एक कंपनी को पहले चरण में 50 टन कचरे से प्रतिदिन हाइड्रोजन बनाने का प्रस्ताव दिया है। भविष्य में कचरे की लिमिट को बढ़ाया भी जा सकता है। -उदित गर्ग, प्रभारी अधीक्षण यंत्री, नगर निगम भोपाल

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 4:56 am

अंता में 12 प्रत्याशियों का नामांकन, दो दिन अवकाश, 21 अंतिम तिथि

जयपुर | अंता विधानसभा उप चुनाव के लिए अब तक करीब 12 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है। इसमें बीजेपी - कांग्रेस के अलावा शेष लगभग निर्दलीय के रूप में मैदान में है। उधर रविवार और दीपावली का अवकाश रहने के कारण प्रत्याशी 21 अक्टूबर को ही नामांकन दाखिल कर सकेंगे। उसके बाद नामांकन पत्रों की जांच होगी और 27 अक्टूबर तक नाम वापसी है। उप चुनाव का 11 नवंबर को मतदान है जबकि मतगणना 14 नवंबर की है। इस उप चुनाव में 100 प्रतिशत वेबकॉस्टिंग की तैयारियां हो चुकी है ताकि सभी मतदान केंद्रों पर निगरानी रखी जा सकें। उधर मतदान केंद्रों के बाहर भी कैमरे लगाने की व्यवस्था की जा चुकी है। होम वोटिंग का प्रोसेस शुरू : उप चुनाव के लिए होम वोटिंग का प्रोसेस शनिवार से शुरू हो गया। बीएलओ पात्र मतदाताओं से विकल्प पत्र के रूप में फार्म 12डी पर काम कराया जा रहा है। इस क्षेत्र में 85 प्लस के मतदाता 1013 है जबकि दिव्यांग केटेगरी में 1170 है। वहीं 39 सेवा केटेगरी के मतदाता है। उधर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए 268 मतदान केंद्रों में से आठ महिला संचालित, आठ युवा संचालित, एक दिव्यांगजन संचालित बूथ बनाया गया है।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 4:56 am

बीजेपी ने 40 नेता तो कांग्रेस ने भी उतारे 40

अंता चुनाव में स्टार प्रचारक जयपुर| बीजेपी ने टिकट देने में देरी कर दी, लेकिन अंता विधानसभा उप चुनाव के 40 स्टार प्रचारक सबसे पहले जारी किए। बीजेपी ने 40 की फौज उतारी तो कांग्रेस ने भी 2 दिन बाद शनिवार को अंता में अपने 40 नेता उतार दिए। इनमें 17 दिन जेल में रह कर जमानत पर एक दिन पहले बाहर आए विनोद जाखड़ का नाम भी शामिल हैं। अन्य नेताओं में प्रभारी सुखजिंदरसिंह रंधावा, गोविंद सिंह ़डोटासरा, टीकाराम जूली, अशोक गहलोत, सचिन पायलट, जिंतेंद्रसिंह, ऋत्विक मकवाना, सीपी जोशी, हरीश चौधरी, मोहन प्रकाश, धीरज गुर्जर, दानिश अबरार, दिव्या मदेरणा, शांति धारीवाल, रामलाल जाट, प्रतापसिंह खाचरियावास,रोहित बोहरा, अमित चाचान, अशोक चांदना सहित 40 नाम शामिल हैं।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 4:56 am

बिहार चुनाव: कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में राजस्थान के दो नेता

जयपुर| कांग्रेस ने बिहार चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। हरियाणा और दिल्ली के चुनावों में राजस्थान से 100-100 कांग्रेस लीडर भेजे गए। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राजस्थान से 2 ही स्टार प्रचारक बनाए गए हैं। कांग्रेस की सूची में कुल 40 स्टार प्रचारक बनाए गए। इनमें राजस्थान से 2 ही नाम हैं। इनमें सबसे पहले पूर्व सीएम अशोक गहलोत और उनके बाद सचिन पायलट को स्टार प्रचारक बनाया गया है। राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी का भी नाम नहीं है। रणदीप सिंह सुरजेवाला शामिल किए गए हैं। बताया जा रहा है कि राजस्थान से कई नेताओं को बिहार चुनाव प्रचार के लिए भेजा जाएगा। गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित नेताओं के नाम आ सकते हैं।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 4:56 am

परिवहन: इंजन-चेसिस नंबर का पूरा रिकॉर्ड लेंगे, सिर्फ बॉडी बिल्डर्स पर कार्रवाई गलत

जैसलमेर बस हादसे के बाद पूरे प्रदेश में परिवहन विभाग ने बस ऑपरेटर्स के साथ बस की बॉडी में अल्ट्रेशन करने वाले बॉडी बिल्डर्स पर कार्रवाई शुरू कर दी है। परिवहन मुख्यालय ने सभी आरटीओ को आदेश जारी कर कहा है कि अपने रीजन में बस बॉडी निर्माण वर्कशॉप का निरीक्षण करवाएं। इस दौरान बसों के इंजन नंबर, चैसिस नंबर का पूरा रिकॉर्ड लें। साथ ही वर्कशॉप की वीडियो बनाकर मुख्यालय को भेजी जाए। जिन वर्कशॉप में कमी मिलती है, तो उनके ट्रेड सर्टिफिकेट निरस्त किए जा सकते हैं। जयपुर में दोनों आरटीओ के अधीन करीब 18 बस बॉडी मेकर आते हैं। जांच के दौरान बसों की लंबाई, चौड़ाई के अल्टरेशन के बारे में, इमरजेंसी एक्जिट गेट और बसों में लगने वाली वायरिंग की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देश दिए हैं। वहीं परिवहन विभाग ने बस ऑपरेटरों को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि सभी बसों में आपातकालीन गेट होना जरूरी है। अग्निशमन यंत्र और स्लीपर बसों में हर स्लीपर के पास हैमर अनिवार्य होगा। बसों की छत पर लगेज कैरियर नहीं होना चाहिए। जिन बसों में अतिरिक्त सीटें या स्लीपर जोड़ दिए गए हैं, उन्हें हटाकर बस को उसके प्रोटोटाइप स्वरूप में लाया जाए। साथ ही गैंगवे कम करना या आपातकालीन गेट की जगह सीट बनाना नियमों का उल्लंघन माना जाएगा। विभाग की इस सख्ती पर ट्रांसपोर्टर और ट्रक यूनियन अध्यक्ष मुकेश बड़बड़वाल ने कहा कि इस तरीके की कार्यवाही अगर परिवहन विभाग द्वारा एकतरफा ही की जाएगी, तो आने वाले समय में हर ट्रांसपोर्टर चाहें वह बस का हो या ट्रक का हो विभाग का पुरजोर तरीके से विरोध करेगा। दूसरे चरण में सख्त कार्रवाई करने की तैयारी 1 नवंबर से 30 नवंबर तक दूसरे चरण में उन बसों पर कार्रवाई होगी जो एआईएस-052, एआईएस-153 और सीएमवीआर जैसे सुरक्षा मानकों का पालन नहीं कर रही होंगी। ऐसे वाहनों के चालान बनाए जाएंगे, जरूरत पड़ने पर बसों को जब्त किया जाएगा और गंभीर मामलों में उनके पंजीयन या परमिट को निलंबित या निरस्त किया जाएगा। परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिन बसों में संरचना (बॉडी मोडिफिकेशन) नियमों के विपरीत की गई है, उन्हें मूल स्वरूप में लाने के लिए बॉडी कटवाने की कार्रवाई भी की जाएगी। उधर आरटीओ में बस ऑपरेटर्स से अपील की है कि ऑपरेटरों को अक्टूबर के अंतिम 13 दिनों में अपनी सभी बसों की अनुपालना रिपोर्ट कार्यालय को सौंपनी होगी।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 4:56 am

रेमेडियल क्लास में प्रवासी बच्चों के साथ किया दिवाली सेलिब्रेशन

जेवियर्स एक्सवीआई इंस्टिट्यूट में प्रवासी बच्चों के लिए चलाई जाने वाली रेमेडियल क्लास में दिवाली सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। बच्चों ने कई रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। मुख्य अतिथि ममता शेखावत ने बच्चों को जीवन में शिक्षा के महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम में जॉयस राय व मिनी सिंह ने भी भाग लिया। कार्यक्रम का समापन रेव. फादर चिन्ना एस.जे के उद्बोधन के साथ हुआ।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 4:56 am

विभागों से न​हीं सुलझ रहे विवाद:हाई कोर्ट में 5 लाख केस... 60 हजार कर्मचारियों के

मुकदमों के बढ़ते बोझ से बचने के लिए राज्य सरकार ने मुकदमा नीति बनाई थी, लेकिन वह कारगर साबित होती नहीं दिख रही। आज भी मप्र हाईकोर्ट में जो करीब 5 लाख मामले लंबित हैं, उनमें से 60 हजार सिर्फ सरकारी कर्मचारियों से जुड़े हैं। पैरवी पर खर्च और आए दिन आला अफसरों की पेशी से सरकार भी परेशान है। मुकदमा नीति का मकसद था कि मामलों का निराकरण एचओडी स्तर पर हो, वे कोर्ट न पहुंचें। लोक अदालत और मध्यस्थता के विकल्प पर जोर था। लेकिन, सारी कवायद बेकार रही। विभागों का रवैया ऐसा कि लोग कोर्ट जाने को विवश हैं। सामान्य प्रशासन विभाग के अपर सचिव सुभाष द्विवेदी कहते हैं, कोर्ट में लंबित केस पर जल्दी सुनवाई के लिए सभी ऑफिसर इंचार्ज (ओआईसी) को ट्रेनिंग दी जा रही है। विभागीय समितियां व ओआईसी सुस्त... लोक अदालत में भी नहीं सुलझ रहे केस ऐसे केस भी... मुआवजे का मामला 26 साल उलझाए रखा ये है नीति... समितियां बनी लेकिन बैठक ही नहीं हुई पदोन्नति में आरक्षण का केस 2019 से सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नति में आरक्षण का मामला 2019 से कोर्ट में लंबित है और काफी संवेदनशील है। पिछले 9 सालों में 1 लाख कर्मचारी बगैर प्रमोशन के रिटायर हो गए हैं। मुकदमा नीति में स्पष्ट है कि सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मामलों में ओआईसी और सरकारी वकील सरकार का पक्ष रखें, जिससे फैसले में देरी न हो। इसके बाद भी ये 57 बार सुनवाई से गैरमौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 4:53 am

किसानों को राहत:इसी माह से लगेंगे 90% सब्सिडी वाले सोलर पंप

धनतेरस के मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव किसानों के बीच पहुंचे। इस दौरान राजगढ़, सीएम हाउस और सीहोर में किसान सम्मेलन में सीएम ने ​कहा कि सोलर पंप लगाने पर अब किसानों को 90% तक की सब्सिडी मिलेगी। इससे बिजली के अस्थाई कनेक्शन के खर्च से बचत होगी। पहले यह सब्सिडी 40% थी। हालांकि यह घोषणा पहले भी हो चुकी है। प्रदेश में इस योजना के तहत अब तक लगभग 80 हजार किसानों ने पंजीयन कराया है। वहीं, 15 हजार किसानों ने लेटर ऑफ एग्रीमेंट (एलओए) भी कर लिया है। पहला सोलर पंप इसी महीने मंदसौर और नीमच में लगना शुरू होगा। सीएम ने ​कहा- जैसे किसी किसान के पास 3 एचपी का बिजली पंप है तो उसे 5 एचपी का सोलर पंप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान सोलर पंप से बिजली के खर्च बचाएं। बिजली बचे तो उसे सरकार को बेचकर आमदनी जुटाएं। गौरतलब है कि जून 2025 में मप्र में पीएम कृषक मित्र सूर्य योजना का शुभारंभ हुआ था। सीएम ने यह भी कहा कि किसान बची हुई बिजली सरकार को बेचकर अतिरिक्त आमदनी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पहले फसल कटने के बाद मुआवजा मिलता था, अब फसल कटने से पहले ही नुकसान की राहत राशि मिलनी शुरू हो गई है। पिछले साल सोयाबीन के लिए 2 लाख रजिस्ट्रेशन हुए थे, जो इस बार बढ़कर 9 लाख से अधिक हो चुके हैं। ऐसे मिलेगा फायदा जून 2025 में पीएम कृषक मित्र सूर्य योजना शुरू हुई। राज्य 60% व केंद्र 30% सब्सिडी देगा। 30 लाख किसानों को पंप देने का लक्ष्य।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 4:49 am

1 साल में ढाई लाख आवेदन:मप्र में पुलिस की एडवर्स रिपोर्ट व स्पेलिंग मिस्टेक के कारण अटके 12 हजार पासपोर्ट

पासपोर्ट बनवाने वालों को जानकारी की कमी और तकनीकी गलतियां भारी पड़ रही हैं। साल 2024 में प्रदेशभर के पासपोर्ट सेवा केंद्रों में आए 2.50 लाख आवेदनों में से 24 हजार फाइलें अधूरे दस्तावेजों और छोटी-छोटी गलतियों के कारण क्लोज की गईं। पुलिस की एडवर्स रिपोर्ट, खुद के या पिता के नाम की स्पेलिंग में गलती या मिलान न होने से ही 12 हजार फाइलें क्लोज की गई हैं। क्लोज की गई फाइलों के लिए आवेदकों को दस्तावेज जमा करने और त्रुटियां सुधारने के लिए तीन माह का समय दिया था। इस अवधि में अधिकांश आवेदक दस्तावेज जमा करने नहीं पहुंचे। अब इन्हें नए सिरे से आवेदन करना होगा। एक्सपर्ट व्यू - शीतांशु चौरसिया, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी नाम सही लिखें और नोटिस का जवाब दें

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 4:46 am

कोरर घटना से सबक लेना तो दूर ओवरलोड ऑटो खराब हुआ तो छात्रों से लगवाया धक्का

तीन साल पहले फरवरी 2023 में कोरर में सड़क हादसे में ऑटो मे सवार 7 नन्हें स्कूली छात्रों की मौत हो गई थी। हादसे का कारण ऑटो का ओवरलोड होना और चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक चलाना पाया गया था। झकझोर देनी वाली इस घटना के बाद जिले में पालकों ने अपने बच्चों को असुरक्षित तीन पहिया ऑटो में स्कूल भेजना बंद कर दिया था।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 4:38 am

लापरवाही:55% गांवों में मनरेगा के कामों की सोशल ऑडिट नहीं क्योंकि आधे पद खाली पड़े

राज्य में मनरेगा के तहत किए जा रहे कार्यों की पारदर्शिता पर सवाल उठने लगे हैं। इस वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक केवल 45 प्रतिशत ग्राम पंचायतों में ही सोशल ऑडिट का कार्य पूरा हो सका है, जबकि शेष 55 प्रतिशत पंचायतों में यह प्रक्रिया अब तक शुरू भी नहीं हुई है। सरकारी नियमों के अनुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत में वित्तीय वर्ष में कम से कम दो बार सोशल ऑडिट किया जाना अनिवार्य है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि गांवों में मनरेगा के तहत हुए कार्य सही ढंग से पूरे हुए हैं और मजदूरों को समय पर भुगतान मिल रहा है। राज्य में कुल 11,690 ग्राम पंचायतें हैं। इनमें से अभी तक सिर्फ 5,249 पंचायतों में ही एक बार ऑडिट हुआ है। बची 6441 से अधिक पंचायतों में ऑडिट नहीं होने से काम की गुणवत्ता, भुगतान में देरी और अनियमितताओं की वास्तविक स्थिति सामने नहीं आ सकी है। सोशल ऑडिट टीमों की कमी, स्टाफ के अभाव और समन्वय की दिक्कतों के कारण प्रक्रिया धीमी पड़ी है। हालांकि ग्रामीण विकास विभाग का दावा है कि आगामी महीनों में शेष पंचायतों में ऑडिट कार्य पूरा कर लिया जाएगा। मनरेगा में होते हैं 250 से ज्यादा काममनरेगा के तहत ढ़ाई सौ से ज्यादा तरह के काम कराए जा सकते हैं। इसमें पौधारोपण, जलाशयों और नदियों की सफाई और गहरीकरण, सिंचाई नहरों का निर्माण और सुधार, अनाज भंडारण के लिए गोदाम और कृषि से संबंधित शेडों का निर्माण, आवास निर्माण, पशुओं के लिए गौशाला बनाने जैसे काम शामिल हैं। रायपुर समेत 8 जिलों के 60% गांवों में ऑडिट ही नहीं हुआप्रदेश के 8 जिले सोशल ऑडिट में काफी पिछड़े हुए हैं। इन जिलों की 60% ग्राम पंचायतों में टीम नहीं पहुंची। वजह सोशल ऑडिट के लिए जिम्मेदार अफसरों और कर्मचारियों के राज्य से लेकर ब्लॉक स्तर पर लगभग आधे पद रिक्त हैं। स्वीकृत 586 पदों में से 266 रिक्त हैं। इसलिए ग्रामीण स्तर पर मनरेगा के तहत होने वाले कामों की स्थिति की पड़ताल नहीं हो पा रही है। 11 साल से कर्मचारियों की सेलरी नहीं बढ़ी, कर्मचारी छोड़ रहे जॉबसामाजिक अंकेक्षण इकाई में राज्य से लेकर ब्लॉक स्तर पर 586 पद स्वीकृत हैं लेकिन 266 पद रिक्त हैं। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 11 साल से यहां पदस्थ कर्मचारियों की सेलरी नहीं बढ़ी है इसलिए वे काम छोड़कर जा रहे हैं। दूसरी तरफ, पिछले काफी समय से भर्ती भी नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि सेट अप के अनुसार पदों को भरने के लिए राज्य सरकार के पास प्रस्ताव भेजा गया है। मनरेगा में 100 दिनों के रोजगार का हक: केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को रोजगार देने के लिए मनरेगा योजना चलाई जाती है. इसके तहत जॉब कार्ड धारकों को साल में 100 दिनों का रोजगार मुहैया कराया जाता है। मनरेगा के तहत 250 से ज्यादा तरह के काम करके रोजाना 300 रुपए की कमाई की जा सकती है। मनरेगा योजना में जॉब कार्डधारक हर साल 100 दिनों के रोजगार का हकदार है। भर्ती के लिए भेजा प्रस्तावबहुत से कर्मचारियों ने नौकरी छोड़ दिया है इसलिए सोशल ऑडिट का काम प्रभावित हुआ है। भर्ती के लिए शासन को युक्तियुक्तकरण के साथ प्रस्ताव भेजा गया है। डॉ. जितेंद्र कुमार सिंगरौल, संचालक छग सामाजिक अंकेक्षण इकाई। इसलिए होता है सोशल ऑडिटग्रामीण विकास मंत्रालय पात्र परिवारों को मनरेगा में काम के लिए जॉब कार्ड देता है। लोगों को रोजगार मिल रहा है या नहीं इसकी पड़ताल के लिए ही सामाजिक अंकेक्षण इकाई की टीम ग्राम पंचायतों में जाती है और काम और भुगतान का फिजिकल वेरिफिकेशन और क्रॉस चेक करती है।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 4:35 am

धनतेरस पर बरसा पैसा:राज्य में 10 हजार से ज्यादा गाड़ियां बिकीं, रायपुर में 4 हजार पार

राजधानी समेत राज्यभर के बाजारों में इस बार जीएसटी दरों के कम होने का खासा असर दिखाई दे रहा है। शनिवार को दोपहर 12 बजे के बाद से देर रात तक लोग खरीदारी करते रहे। गोलबाजार, मालवीय रोड, सदरबाजार, एमजी रोड, पंडरी, कटोरातालाब, लाखेनगर, पुरानी बस्ती समेत शहर के लगभग सभी बाजारों में लोग खरीदारी के लिए पहुंचते रहे। इस वजह से शाम 5 बजे के बाद कई जगहों पर जाम भी लगता रहा। लोगों की भीड़ देर रात बाजारों में आती-जाती रही। राज्य के सबसे बड़ी व्यापारिक संस्था छत्तीसगढ़ चैंबर और कैट का दावा है कि इस बार बाजार में धनतेरस पर 2000 करोड़ से ज्यादा का कारोबार हुआ है। सबसे ज्यादा ऑटोमोबाइल, सराफा और इलेक्ट्रॉनिक सेगमेंट में बिक्री हुई है। क्योंकि जीएसटी की दरें कम होने की वजह से तीनों सेक्टरों में कीमत भी बहुत ज्यादा कम हुई है। लोगों ने इसका जमकर फायदा उठाया है। रायपुर में इस बार 4 हजार से ज्यादा कारें धनतेरस के दिन ही बिक गई। इस खास दिन में डिलिवरी के लिए लोगों ने पहले से ही बुकिंग करा ली थी। शो रुम से लोग देर रात तक गाड़ी ले जाते रहे। रायपुर में करीब 4 हजार कारें बिकी, दोपहिया में भी आगेराडा के उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी ने बताया कि राज्यभर में 10 हजार से ज्यादा कार और करीब 50 हजार दोपहिया वाहन बेचे गए हैं। इसमें सबसे ज्यादा रायपुर में 4000 से ज्यादा कारों की बिक्री हुई है। जीएसटी कम होने के सभी गा​िड़यों की कीमतों में खासी कमी आई है। इसके अलावा कंपनियों ने भी ऑफर दिए थे। जिसका असर बाजार में हुआ। पंडरी में जबरदस्त खरीदारी इसलिए जाम भी लगता रहादिवाली में नए कपड़ों के लिए लोगों की सबसे ज्यादा भीड़ पंडरी थोक कपड़ा बाजार में पहुंची। बाजार के अंदर और बाहर लोगों की गा​िड़यां बड़ी संख्या में दिखाई दी। इस वजह से इस सड़क पर दिनभर जाम लगता रहा। कपड़ों की खरीदारी के लिए दूसरे जिलों के अलावा राज्यों से भी लोग पहुंचे।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 4:32 am

लोगों में नाराजगी:सेजबहार-मुजगहन में 300 परिवारों के घरों पर खतरा, लोग बोले- 40 साल से हैं, कहां जाएंगे

शहर से लगे सेजबहार और मुजगहन की करीब 13 एकड़ जमीन पर नया विवाद शुरू हो गया है। इस जमीन पर करीब 40 साल से 300 से ज्यादा परिवार काबिज हैं। लेकिन इसी खसरा नंबर की जमीन पर अटल विहार योजना लाई जा रही है। इस योजना के लिए हाउसिंग बोर्ड ने जिला प्रशासन से जमीन मांगी थी। तहसील अफसरों ने इसी जगह को उपयुक्त बताया। बोर्ड को जमीन हैंडओवर करने से पहले लोगों से आपत्तियां मंगाई गई, तब इसका खुलासा हुआ। तहसील कार्यालय से जारी सूचना के बाद विवाद और बढ़ गया है। लोगों का कहना है कि वे इस जमीन से नहीं हटेंगे। 40 साल से हैं, अब कहां जाएंगे। ऐसे में प्रशासन ने इस मामले में लोगों से 17 अक्टूबर तक दावा-आपत्ति मंगाई थी। अफसरों का कहना है कि जितनी भी आपत्तियां आई हैं, उन सभी की जांच करने के बाद आगे कोई फैसला लिया जाएगा। दरअसल, अटल विहार योजना के तहत मुजगहन में खसरा क्रमांक 12/3 व 25/14 रकबा 3 हेक्टेयर व 2.209 हेक्टेयर और मुजगहन में खसरा क्रमांक 12/3 रकबा 3 हेक्टेयर (7.410 एकड़) व खसरा क्र. 25/14 रकबा 3 हेक्टेयर व 2.209 हे. (5.434 एकड़) जमीन को हाउसिंग बोर्ड को हैंडओवर करने का प्रस्ताव प्रशासन ने तैयार किया है। ग्राम सभा प्रस्ताव को कर चुकी है निरस्तयहां रहने वाले लोगों ने बताया कि 3 अक्टूबर को आयोजित ग्राम सभा में खसरा नंबर 12/3 व 25/14 की जमीन हस्तांतरण/आबंटन के प्रस्ताव को निरस्त किया जा चुका है। इसके बावजूद तहसील के अफसरों ने जमीन हस्तांतरण प्रक्रिया शुरू करने की सूचना जारी कर दी। इस मामले में कलेक्टर और एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा जा चुका है। कलेक्टर ने इस मामले की जांच कराने का भी भरोसा दिलाया है। हैंडओवर की सूचना जारी होते ही विवादहाउसिंग बोर्ड को जमीन हैंडओवर की सूचना जारी होने के साथ ही विवाद शुरू हो गया। वहां रहने वाले करीब 300 परिवारों का कहना है कि यहां 40 परिवारों के घर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ही बनाकर दिए गए हैं। ऐसे में हाउसिंग बोर्ड जिस जमीन पर मकान बना चुका है, वहां फिर कैसे निर्माण कर सकता है। इस जमीन पर सघन आबादी रह रही है। इसमें अनुसूचित जाति के 50, अनुसूचित जनजाति के 25 और ओबीसी के 65 परिवार कई सालों से रह रहे हैं। अलॉटमेंट जिला वालों को करना हैअटल विहार योजना के तहत मकान बनाने प्रशासन से जमीन मांगी गई है। अब प्रशासन को जहां उपयुक्त लगेगा, वहां की जमीन हैंडओवर करेगी। अगर किसी जमीन पर आपत्ति है तो जिला प्रशासन ही उसे दूर करेगा। अवनीश शरण, कमिश्नर हाउसिंग बोर्ड आपत्ति मंगाई है, जांच कर रहे ^हाउसिंग बोर्ड को जिस जमीन का अलॉटमेंट करना है उसके लिए लोगों से दावा-आपत्ति मंगाई गई है। इन सभी आपत्तियों की जांच करने के बाद रिपोर्ट तैयार कर कलेक्टर को भेजेंगे। इसके बाद ही फैसला लिया जाएगा।राकेश देवांगन, नायाब तहसीलदार जबरदस्ती की तो सड़क पर उतरेंगेजिस जगह पर पहले से लोग काबिज हैं वहां उन्हें कैसे हटाया जा सकता है। हस्तांतरण की इस प्रक्रिया पर रोक नहीं लगाई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। संदीप यदु, उपाध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 4:30 am

स्कूल-कॉलेज में एक ही आईडी चलेगी:अपार आईडी के बिना अब नए सत्र से स्कूलों और कॉलेजों में नहीं मिलेगा प्रवेश

राज्य में शिक्षा सत्र 2026-27 से छात्र-छात्राओं को अब अलग-अलग पंजीयन नहीं करना होगा। अब स्कूलों में नर्सरी क्लास में प्रवेश के समय छात्र-छात्राओं को जो ऑटोमेटेड परमानेंट अकादमिक ‎एकाउंट रजिस्ट्रेशन (अपार)‎ नंबर मिलेगा, वह आजीवन बना रहेगा। इसी नंबर पर स्कूली शिक्षा और उच्च शिक्षा के सारे रिकार्ड दर्ज होंगे। अब तक स्कूलों में कक्षा 9वीं में नामांकन किया जात था, जो 12वीं कक्षा की पढ़ाई तक रहता था। महाविद्यालयों में प्रवेश के बाद अलग से नामांकन होता है। इसमें मिलने वाले नंबर से विद्यार्थियों का उच्च शिक्षा का रिकार्ड रहता है। दोनों के लिए अलग-अलग शुल्क भी देना होता है। दो-अलग-अलग नंबरों को विद्यार्थी को याद भी नहीं रख पाते हैं। इसे देखते हुए और राष्ट्रीय शिक्षा नीति - 2020 को ध्यान में रखते हुए बच्चों का स्कूल में नर्सरी कक्षा में प्रवेश लेते ही अपार आईडी बनाई जाएगी। ग्रास इनरोलमेंट रेशियो (जीईआर) की सही जानकारी मिलेगी इससे स्कूल और उच्च शिक्षा विभाग को उम्मीद है कि एबीसी और अपार आईडी अनिवार्य होने से नर्सरी, प्राइमरी, मिडिल, हाई, हायर, स्नातक, स्नातकोत्तर, लघु शोध और पीएचडी तक करने वाले छात्रों का सही पंजीयन संख्या मिल सकेगा। यह भी पता चल सकेगा कि कक्षा-दर कक्षा कितने विद्यार्थी लगातार पढ़ते रहते हैं और कितने विद्यार्थी पढ़ाई छोड़ देते हैं। इससे ग्रास इनरोलमेंट रेशियो (जीईआर) का सही अनुमान लग जाएगा। 50 हजार सीटें खाली रह गईंराज्य में संचालित अकादमिक पं. रविशंकर शुक्ल विवि रायपुर, हेमचंद यादव विवि दुर्ग, अटल बिहारी वाजपेयी विवि बिलासपुर, संत गुर गहिरा विवि अंबिकापुर, शहीद महेंद्र कर्मा विवि जगदलपुर और शहीद नंद कुमार पटेल विवि रायगढ़ में करीब 50 हजार से अधिक सीटें खाली हैं। 12वीं कक्षा की परीक्षा में शिक्षा सत्र 2024-25 में 2,40,341 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। अपार में अकादमिक रिकार्ड होंगे^अपार आईडी में छात्र-छात्राओं के सारे अकादमिक रिकार्ड होंगे। एक बार अपार आईडी बनने के बाद पूरी पढ़ाई चाहे स्कूल हो या कॉलेज या फिर डिप्लोमा आदि के सभी में एक ही नंबर रहेगा। अलग-अलग पंजीयन नहीं करना पड़ेगा। शिक्षा सत्र 2026-27 से राज्य के सभी डिग्री कॉलेजों में बिना एबीसी और अपार आईडी के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। विश्वविद्यालयों में स्वायत्तता दी जा सकती है।-संतोष कुमार देवांगन संचालक, उच्च शिक्षा

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 4:27 am

मुठभेड़ में 2 चैन स्नैचर घायल:हाथरस के रहने वाले हैं बदमाश, मथुरा में दे रहे थे चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम

मथुरा के थाना हाई वे क्षेत्र में शनिवार की देर रात पुलिस और चैन स्नैचिंग करने वाले बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। हाथरस के रहने वाले दोनों बदमाश मथुरा में चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दे रहे थे। पुलिस इन दोनों बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी। मुठभेड़ में दोनों चैन स्नैचर पैर में गोली लगने से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। नवादा इलाके में हुई मुठभेड़ चैन स्नैचरों की तलाश में जुटी थाना हाई वे पुलिस को शनिवार की रात को सूचना मिली कि काली पल्सर बाइक सवार दो युवक नवादा क्षेत्र में घूम रहे हैं। यह युवक चैन स्नैचिंग करने वाले हैं और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखते ही युवकों ने बाइक दौड़ा ली। मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही बाइक संख्या HR 29 Y 7345 पर सवार बदमाश नवादा इलाके से टैकमैन सिटी की तरफ भागने लगे। पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया और बिजलीघर के पास बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बाइक सवारों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके जवाब में पुलिस ने फायरिंग की। जिसमें दोनों बदमाशों पैर में गोली लगने से घायल हो गए। बदमाशों को कराया अस्पताल में भर्ती मुठभेड़ में घायल हुए दोनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया .पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाशों ने अपने नाम गोविंद पुत्र महावीर उम्र 24 वर्ष और अमित पुत्र सत्येंद्र उम्र 22 वर्ष निवासी थाना हसायन हाथरस बताया। पुलिस ने दोनों बदमाशों के पास से 3 सोने की चैन,2 तमंचा,8 कारतूस और एक बाइक बरामद की। इन वारदातों को दिया था अंजाम गिरफ्त में आए बदमाशों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 22 सितंबर को मोतीकुंज कॉलोनी में मंदिर से लौटती बुजुर्ग महिला को अपना शिकार बनाया था। यहां से उन्होंने बुजुर्ग महिला की चैन,लॉकेट और कानों के कुंडल लूटे थे। इसके बाद 27 सितंबर को दिन दहाड़े वृंदावन परिक्रमा मार्ग में परिक्रमा दे रहे एक श्रद्धालु की 2 तोले की सोने की चैन को छीना था। तीसरी वारदात को अंजाम 4 अक्टूबर को दिया था। दोनों ने चंदनवन कॉलोनी में बुजुर्ग महिला से चैन स्नैचिंग की वारदात की थी।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 4:26 am

51 महिलाओं को स्वरोजगार के लिए जीरा व बर्तन वितरित

घुमंतू जाति उत्थान न्यास की ओर से धनतेरस पर शनिवार को दिल्ली रोड जयसिंहपुरा खोर स्थित घुमंतू जाति बस्ती की 51 महिलाओं को रोजगार के संसाधन उपलब्ध करवाए गए। कार्यक्रम संयोजक सर्वेश्वर शर्मा ने बताया कि महानगर प्रमुख राकेश कुमार शर्मा के नेतृ्त्व में महिलाओं को जीरा व बर्तन दिए गए। इस संकल्प में मनोज हेमानी का सहयोग रहा। वाइटलकेयर फाउंडेशन ने खाद्य सामग्री का वितरण किया। इस दौरान प्रवीण शर्मा, ऋषि गालव भाग के संयोजक ओम श्रीमाल, भाग टोली से विजय रावत सहित अन्य मौजूद रहे। घुमंतू जाति उत्थान न्यास

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 4:26 am

बीएससी नर्सिंग, फार्मेसी और बीपीटी में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन 21 तक

राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) ने तीसरे राउंड की काउंसलिंग की तिथि बढ़ा दी है। जिसके तहत आरयूएचएस, मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी के संघटक और संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश के लिए नवीन रजिस्ट्रेशन 21 अक्टूबर तक करा सकते हैं। मेरिट लिस्ट अपलोड 22 अक्टूबर को होगी, जबकि कॉलेज का आवंटन 23 अक्टूबर है। कॉलेज में प्रवेश की जॉइनिंग 24 से 28 अक्टूबर तक दोपहर 3 बजे रखी है। प्रवेश अनुभाग की जानकारी के अनुसार बीएससी नर्सिंग, बीएससी रेडिएशन टेक्नोलॉजी, बी.एससी मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी, बी.एससी ऑफ्थेल्मिक टेक्निक, फार्मेसी में डिप्लोमा एंव डिग्री, बीपीटी में प्रवेश ले सकते हैं, लेकिन प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 4:25 am

साबरमती-मुजफ्फरपुर-साबरमती वाया जयपुर अनरिजर्व स्पेशल चलेगी

रेलवे द्वारा त्योहारों पर ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए साबरमती-मुजफ्फरपुर-साबरमती अन रिजर्व स्पेशल का संचालन किया जा रहा है। सीपीआरओ शशि किरण ने बताया कि ट्रेन नंबर 09483 साबरमती-मुजफ्फरपुर अन रिजर्व स्पेशल शनिवार को साबरमती से शाम 7 बजे रवाना होकर रविवार सुबह 5:50 बजे जयपुर और सोमवार को सुबह 7:30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में ट्रेन नंबर 09484 मुजफ्फरपुर-साबरमती अन रिजर्व स्पेशल मुजफ्फरपुर से सोमवार को सुबह 10:30 बजे रवाना होकर मंगलवार को सुबह 10:30 बजे जयपुर और रात 10 बजे साबरमती पहुंचेगी। 18 जनरल कोच वाली ये ट्रेन दोनों तरफ मेहसाणा, पालनपुर, आबूरोड, मारवाड़ जंक्शन, अजमेर, जयपुर, ईदगाह आगरा, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, सीवान, छपरा, सोनपुर और हाजीपुर स्टेशन पर रुकेगी।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 4:25 am

मिलों की लिवाली से सरसों सीड में तेजी, सरसों व सोया तेल चढ़ा

जयपुर । तेल मिलों की लिवाली से शनिवार को सरसों मिल डिलीवरी 25 रुपए क्विंटल चढ़ गई। मांग रहने से सरसों कच्ची तेल में 100 रुपए क्विंटल की तेजी रही। कोटा सोया रिफाइंड तेल भी 100 रुपए क्विंटल महंगा हो गया। अन्य खाद्य तेल में मिलाजुला रुख रहा। अनाज: गेहूं मिल डिलीवरी 2710-2720, गेहूं दड़ा 2700-2710, मक्का लाल 2300-2600, बाजरा 2100-2400, ज्वार पीली 2900-3000, जौ लूज 2300-2400 रुपए प्रति क्विंटल। गुड़-चीनी: चीनी 4350-4480, गुड़ 4500-4600 रुपए प्रति क्विंटल टैक्स पेड। दाल-दलहन: मूंग मिल डिलीवरी 4000-7500, मोठ 5200-5500, चौला 4500-6000, उड़द 6800-7000, चना जयपुर लाइन 5800-6000, मूंग मोगर 8000-10000, मूंग छिलका 8000-9200, उड़द मोगर 9000-10500, अरहर दाल 9000-9500, चना दाल मीडियम 6800-6850, चना दाल बोल्ड 7750-7800 रुपए प्रति क्विंटल। तेल-तिलहन: सरसों 42 प्रतिशत कंडीशन सरसों मिल डिलीवरी 7225-7230, सरसों कच्ची घाणी तेल 14900, कांडला पोर्ट पाम ऑयल 12650-12700, कांडला पोर्ट सोया रिफाइंड 12520-12550, कोटा सोया रिफाइंड 12670-12750, मूंगफली तेल बीकानेर 13600-13650 रुपए प्रति क्विंटल। ग्वार व ग्वारगम: ग्वार जयपुर लाइन 4800-4900, ग्वारगम जोधपुर ़9100 रुपए प्रति क्विंटल।

दैनिक भास्कर 19 Oct 2025 4:25 am