पलामू के मोहम्मदगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत शीलापर टोले में गुरुवार को सनसनी फैल गई। यहां प्रवेश मेहता के घर के दरवाजे पर एक इंसान की खोपड़ी मिली। खोपड़ी के साथ कंघी, सिंदूर और पूजा-अर्चना से जुड़ी अन्य सामग्री भी पाई गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही परिवार और ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई और तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। प्रथम दृष्टया आशंका जताई जा रही है कि यह किसी को डराने, अंधविश्वास फैलाने या गृहस्वामी को ओझा-गुणी बताकर बदनाम करने की साजिश हो सकती है। घटना की सूचना मिलते ही थाना चौकीदार मौके पर पहुंचा। उसने खोपड़ी समेत अन्य सामग्री को कब्जे में लेकर थाने ले गया। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। खोपड़ी की पहचान, उसके स्रोत और इसके पीछे की मंशा को स्पष्ट करने के लिए सभी पहलुओं की जांच होगी। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत थाना को देने की अपील की है।
बलरामपुर में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत वितरित होने वाले गेहूं के बोरों को टुल्लू पंप से भिगोने का मामला सामने आया है। सदर विकास खंड के खुटेहना स्थित उत्तर प्रदेश राज्य भंडार गृह में यह कथित घटना हुई, जिससे गेहूं का वजन बढ़ाने का आरोप है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक व्यक्ति पाइप के जरिए बोरों पर पानी डालते हुए दिख रहा है।हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि दैनिक भास्कर नहीं करता है। जिले में हर माह 15 लाख 96 हजार 130 लाभार्थियों को दो किलो गेहूं वितरित किया जाता है, जो प्रतिमाह लगभग 31 हजार क्विंटल होता है। आरोप है कि गेहूं का वजन बढ़ाने के लिए यह तरीका अपनाया जा रहा है, जिसका सीधा नुकसान गरीब उपभोक्ताओं और राशन कोटेदारों को हो रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार, सामान्यतः गोदाम में रखे गेहूं में 8 से 12 प्रतिशत नमी होती है। बोरों में पानी डालने से यह नमी 20 प्रतिशत तक बढ़ जाती है, जिससे प्रति बोरा तीन से चार किलो वजन बढ़ जाता है। इसी बढ़े हुए वजन के साथ गेहूं ट्रकों में भरकर राशन दुकानों तक भेजा जाता है। राशन दुकानदारों का आरोप है कि गोदाम से आया गेहूं जब दुकानों पर सूखता है, तो उसका वजन घटकर वास्तविक स्थिति में आ जाता है। इससे प्रति बोरा तीन से चार किलो की कमी आती है। इस कमी की जिम्मेदारी कोटेदारों पर थोप दी जाती है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान के साथ-साथ वसूली और विभागीय कार्रवाई का भी सामना करना पड़ता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि शिकायत की गहन जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
थाना फफूंद क्षेत्र में 14 साल पहले एक शिक्षक पर हुए जानलेवा हमले के मामले में कोर्ट ने अपना कड़ा फैसला सुनाया है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश मयंक चौहान ने पांचों आरोपियों को दोषी करार देते हुए 10-10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई। कोर्ट ने दोषियों पर अर्थदंड भी लगाया है, जिसकी आधी राशि पीड़ित शिक्षक को मुआवजे के तौर पर दी जाएगी। कन्हई का पुरवा (दिबियापुर) निवासी चंद्रशेखर अछल्दा के उच्च प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक थे। 8 अगस्त 2011 को स्कूल से घर लौट रहे थे। दोपहर करीब 12:15 बजे पाता प्लांट के पास बाइक सवार बदमाशों ने उन पर तमंचे से फायर झोंक दिया। गोली उनके सीने और बांह को खरोंचती हुई निकल गई। हमले में उनकी जेब में रखा मोबाइल और चश्मा कवर चकनाचूर हो गए थे। लोगों ने एक को दबोचावारदात के बाद भाग रहे एक बदमाश अमिताभ राजपूत को मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़ लिया था। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसे शिक्षक की हत्या की सुपारी दी गई थी। पुलिस जांच में सामने आया कि इस हमले के पीछे आपसी रंजिश और गहरी साजिश थी। इन आरोपियों को हुई सजा कोर्ट ने साक्ष्यों और गवाहों के आधार पर इन पांचों को दोषी माना: सुनवाई के दौरान जिला शासकीय अधिवक्ता अभिषेक मिश्रा ने तर्क दिया कि जानलेवा हमला समाज में असुरक्षा पैदा करता है, इसलिए दोषियों को अधिकतम सजा मिले। वहीं, बचाव पक्ष ने आरोपियों को गरीब बताते हुए रियायत की मांग की। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद पांचों को जेल भेज दिया। दो दोषियों पर 24-24 हजार और तीन पर 20-20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। सभी दोषियों को जिला कारागार इटावा शिफ्ट कर दिया गया है। वसूले गए अर्थदंड की 50% राशि पीड़ित शिक्षक चंद्रशेखर को दी जाएगी। हमले के वक्त शिक्षक की जेब में रखे मोबाइल और डायरी ने गोली का वेग कम कर दिया, जिससे उनकी जान बच गई थी।
स्विफ्ट कार से चोरी कर ले जा रहे थे धान:खरीदी केंद्र से चुराई थीं 20 बोरी, दो आरोपी गिरफ्तार
उमरिया जिले के घुनघुटी चौकी क्षेत्र में चौरी धान खरीदी केंद्र से धान चोरी कर भाग रहे दो आरोपियों को घुनघुटी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 20 बोरी धान और एक बिना नंबर की स्विफ्ट कार जब्त की है। जानकारी के अनुसार, दो चोर एक स्विफ्ट कार में 20 बोरी धान भरकर खरीदी केंद्र से फरार हो रहे थे। इसी दौरान घुनघुटी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बिना नंबर की कार में चोरी का धान ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन को रोका। वाहन की तलाशी लेने पर कार की डिक्की, बीच वाली सीट और आगे की सीट पर कुल 20 बोरी धान मिली। इस धान की अनुमानित कीमत लगभग 18 हजार रुपए बताई गई है। पुलिस ने मौके से धान और वाहन को जब्त कर लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम सत्या ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान आलम खान और सुमित प्रजापति के रूप में हुई है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।
कोटपूतली-बहरोड़ जिले की 13 वर्षीय नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने और उसके साथ बार-बार दुष्कर्म करने के दोषी को न्यायाधीश जघेंद्र अग्रवाल ने 20 वर्ष के कारावास और 38 हजार रुपये के जुर्माने से दंडित किया। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि आरोपी द्वारा नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाना और उसके साथ बार-बार दुष्कर्म करना गंभीर अपराध है, ऐसे मामलों में किसी प्रकार की नर्मी नहीं बरती जा सकती। सरकारी वकील विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़िता के पिता ने 6 अप्रैल 2025 को कोटपूतली-बहरोड़ जिले के एक थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि 5 अप्रैल 2025 की रात आरोपी युवक नाबालिग को बहला-फुसलाकर घर से ले गया और साथ में जेवरात व 50 हजार रुपये नकद भी ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर नाबालिग को दस्तयाब किया और जांच पूरी कर कोर्ट में चालान पेश किया। अभियोजन पक्ष की ओर से 16 गवाह पेश किए गए और 32 दस्तावेजों के आधार पर अदालत ने आरोपी को दोषी मानते हुए सजा सुनाई।
मैनपुरी में कारोबारी के घर लाखों की चोरी:चोर छत के रास्ते घुसे, 3 लाख नकद व जेवर उड़ाए
मैनपुरी के रमईहार गांव में एक कारोबारी के घर लाखों की चोरी हुई है। अज्ञात चोर छत के रास्ते घर में घुसे और नकदी व जेवर लेकर फरार हो गए। पीड़ित अजीत सिंह पुत्र बहादुर सिंह ने पुलिस को इसकी सूचना दी है। अजीत सिंह तहसील के पास कार डेकोरेशन की दुकान चलाते हैं और दुकान के ऊपर उनका आवास है, जबकि उनका पैतृक घर रमईहार में स्थित है। अजीत सिंह ने बताया कि 7 जनवरी 2026 की सुबह करीब 10 बजे जब वे अपने रमईहार स्थित पैतृक घर पहुंचे, तो मुख्य दरवाजा बाहर से खुला था लेकिन अंदर से बंद मिला। आशंका होने पर पड़ोसियों को बुलाया गया। जांच करने पर पता चला कि घर की छत पर लगा एक दरवाजा खुला हुआ था, जिससे चोरों के प्रवेश करने की बात सामने आई। अंदर जाने पर घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने घर में रखी अलमारी और बक्से तोड़ दिए। पीड़ित के अनुसार, चोर सोने की 11 अंगूठियां, 2 हार, 3 बच्चों की चेन, 1 मांग का टीका, 1 नथुनी, चांदी की करधनी और 2 पायल सहित अन्य जेवरात ले गए। इसके अलावा, घर से करीब 3 लाख रुपये नकद भी गायब मिले। चोरी हुए सामान का कुल मूल्य लाखों में बताया जा रहा है। पीड़ित ने पुलिस से जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार करने और चोरी हुए जेवरात व नकदी बरामद करने की मांग की है। इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।
कुशीनगर में गड्ढे में डूबकर 2 बच्चों की मौत:बॉल पानी में गिरी तो उठाने गए थे, पैर फिसलने से डूबे
कुशीनगर जनपद की खड्डा तहसील के भुजौली बुजुर्ग ग्राम सभा के पोखरा टोला गांव में गुरुवार को एक पानी के गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों बच्चे अपने घर के दरवाजे पर बैट-गेंद खेल रहे थे। जानकारी के अनुसार, आर्यन और मयंक खेलते समय गेंद मार रहे थे। उनकी गेंद पास ही स्थित पानी से भरे एक गड्ढे में जा गिरी। गेंद निकालने के लिए पहले एक बच्चा गड्ढे के पास गया, लेकिन संतुलन बिगड़ने से वह पानी में गिर गया। उसे डूबता देख दूसरा बच्चा भी गेंद निकालने के प्रयास में गड्ढे के पास पहुंचा और वह भी पानी में गिर गया। गड्ढे में अधिक पानी होने के कारण दोनों बच्चे डूब गए। कुछ देर बाद पास मौजूद एक बच्ची ने गड्ढे में एक बच्चे को देखा और आर्यन की बहन को सूचना दी। बहन के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों ने तुरंत आर्यन को गड्ढे से बाहर निकाला। इसके बाद लकड़ी डालकर तलाश करने पर मयंक भी पानी की सतह पर दिखाई दिया, जिसे बाहर निकाला गया। मृतकों की पहचान आर्यन (लगभग 4 वर्ष), पुत्र रामायण, और त्रिशान उर्फ मयंक (लगभग 3 वर्ष), पुत्र दीपलाल सिंह के रूप में हुई है। आर्यन अपने माता-पिता की चार संतानों में सबसे छोटा था, जिसमें तीन बहनें थीं। मयंक अपने माता-पिता की दो संतानों में सबसे छोटा था, उसकी एक बड़ी बहन है। दोनों बच्चों के पिता मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। दोनों बच्चों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुर्कहा ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी खड्डा रामवीर सिंह, राजस्व निरीक्षक अभिमन्यु मिश्रा और थाना अध्यक्ष गिर्जेश उपाध्याय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने परिजनों को सांत्वना दी और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हादसे की कुछ और तस्वीरें देखें
हापुड़ में रेप के दोषी को 15 साल की सजा:अपहरण कर नाबालिग से दुष्कर्म किया था, 12 साल बाद आया फैसला
हापुड़ की पॉक्सो एक्ट अदालत ने नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के दोषी सलमान को 15 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। अपर सत्र न्यायाधीश / विशेष न्यायाधीश (पोक्सो एक्ट) ज्ञानेंद्र सिंह यादव ने 25 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया। विशेष लोक अभियोजक हरेंद्र त्यागी ने बताया कि यह मामला धौलाना थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पीड़ित पिता ने 20 सितंबर 2017 को धौलाना थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि गांव का ही रहने वाला सलमान उनकी 15 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया था। अपहरण के दौरान, नसीम अहमद के रिश्तेदार परवेज ने दोपहर करीब दो बजे धौलाना बस स्टैंड पर सलमान को किशोरी के साथ एक टेंपो में देखा था। सूचना मिलने पर पीड़ित और ग्रामीणों ने तलाश शुरू की। तलाश के दौरान किशोरी ग्राम बदरखा के जंगल से गांव की ओर आते हुए मिली, लेकिन आरोपी सलमान खेतों के रास्ते फरार हो गया। पीड़ित ने इस मामले में औसाफ की भूमिका पर भी संदेह व्यक्त किया था। कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर सलमान को गिरफ्तार किया। जांच के दौरान किशोरी के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई, जिसके बाद मामले में दुष्कर्म की धाराएं भी जोड़ी गईं और न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया गया। गुरुवार को दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद न्यायालय ने यह फैसला सुनाया। सलमान को भारतीय दंड संहिता की धारा 363 (अपहरण) के तहत चार वर्ष के सश्रम कारावास और 10 हजार रुपए के अर्थदंड की सजा दी गई। अर्थदंड न देने पर दो माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। पॉक्सो एक्ट की धारा 3/4 के तहत उसे 15 वर्ष के सश्रम कारावास और 25 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया गया है। अर्थदंड अदा न करने पर पांच माह का अतिरिक्त सश्रम कारावास भुगतना होगा।
सतना के CMA स्कूल में यूकेजी छात्रा से मारपीट मामला:टीचर को निष्कासित करने और फीस माफ करने की मांग
सतना के सीएमए स्कूल में यूकेजी की एक छात्रा को होमवर्क न करने पर टीचर द्वारा पीटने का मामला तूल पकड़ रहा है। इस घटना के बाद गुरुवार को एनएसयूआई नेताओं ने स्कूल प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर इंग्लिश टीचर सपना खरे को तत्काल निष्कासित करने की मांग की है। छात्र नेताओं ने छात्रा की साल भर की पूरी फीस माफ करने, उसके इलाज का खर्च स्कूल प्रबंधन द्वारा वहन करने और स्कूल के सीसीटीवी कैमरे चालू करने की भी बात कही है। एनएसयूआई ने चेतावनी दी है कि यदि पांच दिनों के भीतर इन मांगों पर अमल नहीं किया गया, तो वे स्कूल में तालाबंदी करेंगे। यह मामला सीएमए स्कूल की 6 वर्षीय यूकेजी छात्रा से जुड़ा है। आरोप है कि इंग्लिश टीचर सपना खरे ने छात्रा को होमवर्क न करने पर जोरदार थप्पड़ मारा। थप्पड़ लगने से छात्रा का संतुलन बिगड़ गया और वह गिर गई, जिससे उसके हाथ में फ्रैक्चर हो गया। इस घटना के बाद छात्रा के परिजनों ने सिविल लाइन थाने में टीचर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आलीराजपुर जिले के उण्ड़वा गांव के प्रगतिशील किसान युवराज सिंह ठाकुर ने आधुनिक तकनीक और जैविक खेती को अपनाकर अन्य किसानों के लिए एक मिसाल कायम की है। उन्होंने अपने 4 हजार वर्ग मीटर खेत में शेडनेट हाउस बनाकर जैविक तरीके से खीरा-ककड़ी की फसल उगाई। इस शेडनेट हाउस में बोई गई खीरा-ककड़ी की फसल की कुल लागत लगभग 2 लाख रुपए रही। किसान युवराज सिंह ठाकुर ने बताया कि उन्हें इस फसल से मात्र चार माह में लगभग 40 टन उत्पादन प्राप्त हुआ, जिसे उन्होंने 20 रुपए प्रति किलो के भाव से बाजार में बेचा। इससे उन्हें लगभग 6 लाख रुपए का शुद्ध लाभ हुआ। इस सफल खेती का निरीक्षण करने के लिए कलेक्टर नीतू माथुर उण्ड़वा गांव में युवराज सिंह ठाकुर के शेडनेट हाउस पहुंचीं। उन्होंने जैविक तरीके से उगाई गई फसल का अवलोकन किया और किसान से संवाद किया। ठाकुर ने बताया कि उन्होंने उद्यानिकी विभाग के संपर्क और इंटरनेट की सहायता से यह नवाचार किया। पूरी खेती की प्रक्रिया की जानकारी ली कलेक्टर माथुर ने खेती की पूरी प्रक्रिया, लागत, उत्पादन, कमाई और मार्केटिंग व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने युवराज सिंह ठाकुर की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे अपनी इस सफलता को अन्य किसानों के साथ साझा करें, ताकि अधिक से अधिक किसान आधुनिक और जैविक खेती की ओर प्रेरित हो सकें। 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट' योजना में चयन के लिए प्रस्ताव खीरा-ककड़ी के अलावा, किसान युवराज सिंह ठाकुर ने अपने खेत में आम की कई प्रजातियां और अमरूद भी लगाए हैं। कलेक्टर माथुर ने उनके आम के बगीचों का भी अवलोकन किया। उन्होंने उद्यानिकी विभाग के अधिकारी कैलाश चौहान को निर्देश दिए कि 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट' (ODOP) योजना के तहत आम को चयनित करने के लिए प्रस्ताव भेजा जाए। युवराज सिंह ठाकुर ने जिले के किसानों से अपील की है कि यदि खेती को सही तकनीक और मार्गदर्शन से किया जाए, तो इसे एक लाभकारी व्यवसाय बनाया जा सकता है।
मैनपाट महोत्सव 2026 का तीन आयोजन 13 फरवरी से संभावित है। इसमें प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय भी शामिल हो सकते हैं। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने गुरुवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में मैनपाट महोत्सव के आयोजन को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में मैनपाट महोत्सव के भव्य आयोजन को लेकर तैयारी पर चर्चा हुई। तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव 2026 का आयोजन फरवरी माह में होगा। इसकी संभावित तिथि 13, 14 एवं 15 फरवरी है। मैनपाट महोत्सव का आयोजन रोपाखार जलाशय के समीप किया जाएगा, जहां पूर्व के वर्षों में भी मैनपाट महोत्सव का आयोजन किया जाता रहा है। गत वर्ष मैनपाट महोत्सव का आयोजन नहीं किया गया था। बैठक में मैनपाट महोत्सव के भव्य आयोजन के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इस दौरान कार्यक्रम की रूपरेखा, तिथि, समय, अतिथियों, कलाकारों, प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभागीय स्टॉल, एडवेंचर एक्टिविटी सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। स्थानीय कलाकारों को दें अधिक अवसर मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि आयोजन में स्थानीय कलाकारों, स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक अवसर मिले। उन्होंने स्थानीय दुकानदारों को कार्यक्रम स्थल पर स्टॉल के लिए स्थान देने का निर्देश दिया। इसमें निजी संस्थान भाग ले सकते हैं। मंत्री ने कहा कि मनोरंजन एवं खेल गतिविधियों, स्टॉल आदि के लिए स्थान प्रदान किया जाएगा। मंत्री अग्रवाल ने लोक निर्माण विभाग, वन विभाग सहित अन्य विभागों को गरिमामयी आयोजन के लिए सहभागिता के निर्देश दिए।बैठक में कलेक्टर अजीत वसंत, एसपी राजेश अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ विनय अग्रवाल, अपर कलेक्टर सुनील नायक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे। महोत्सव के लिए मिलेंगे 50 लाख मंत्री राजेश अग्रवाल ने बताया कि महोत्सव के लिए 50 लाख रुपये की घोषणा की गई है। गत वर्ष चुनाव के कारण मैनपाट महोत्सव का आयोजन नहीं किया गया था। पूर्ववर्ती सालों में मैनपाट महोत्सव के लिए प्रशासन द्वारा अधिकारियों एवं व्यापारिक संगठनों से वसूली की जाती थी। मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि इस वर्ष ऐसी स्थिति नहीं बनेगी। राज्य सरकार मैनपाट महोत्सव के लिए राशि देगी। कुछ राशि की व्यवस्था डीएमएफ व अन्य मदों से किए जाएंगे।
पन्ना में गुरुवार को कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान इंदौर दूषित पानी से मौतों के विरोध में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 11 जनवरी 2026 को इंदौर में प्रदेश स्तरीय पैदल मार्च निकालने की घोषणा की गई। दरअसल, इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी पीने से 20 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 1000 से अधिक लोग बीमार हुए हैं। गणपति मंदिर से शुरू होगा पैदल मार्च कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिलाध्यक्ष अनीस खान ने सरकार पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि यह घटना केवल एक हादसा नहीं, बल्कि शासन की लापरवाही का परिणाम है। कांग्रेस का दावा है कि सरकार नागरिकों के जीवन के प्रति गंभीर नहीं है और प्रशासन इस त्रासदी को रोकने में विफल रहा। अनीस खान ने बताया कि यह विरोध प्रदर्शन रविवार, 11 जनवरी को सुबह 11 बजे बड़ा गणपति मंदिर से शुरू होगा। पैदल मार्च शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए राजवाड़ा चौक स्थित माँ अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा स्थल पर समाप्त होगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, हजारों कार्यकर्ता और आम नागरिक शामिल होंगे। महापौर को हटाने, विजयवर्गीय के इस्तीफे की रखेंगें मांग कांग्रेस पार्टी ने पैदल मार्च के माध्यम से सरकार के समक्ष कई प्रमुख मांगें रखी हैं। इनमें इंदौर के महापौर को तत्काल पद से हटाना और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से उनके विवादित बयानों के लिए इस्तीफा लेना शामिल है। पार्टी ने सरकार द्वारा घोषित 2 लाख रुपए के मुआवजे को अपर्याप्त बताया है और प्रत्येक मृतक के परिवार को 1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने की मांग की है। इसके अतिरिक्त, कांग्रेस ने पूरे मामले की निष्पक्ष न्यायिक जांच और दोषियों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की है। न्याय न मिलने तक आंदोलन की दी चेतावनी कांग्रेस कमेटी ने चेतावनी दी है कि यह पैदल मार्च केवल एक विरोध प्रदर्शन नहीं है, बल्कि जनता के सम्मान और जीवन के अधिकार की लड़ाई है। पार्टी ने कहा है कि जब तक पीड़ित परिवारों को न्याय नहीं मिलता और दोषियों को सजा नहीं दी जाती, तब तक कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक अपना संघर्ष जारी रखेगी।
गिरिडीह में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर:तीन लोग गंभीर रूप से घायल, दोनों बाइकें क्षतिग्रस्त
गिरिडीह में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना गुरुवार शाम को नगर थाना क्षेत्र के सीहोडीह पुल के पास हुई। दुर्घटना में दोनों बाइकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। जानकारी के अनुसार, एक बाइक पर सवार युवक एक युवती को गिरिडीह महिला कॉलेज से परीक्षा दिलाकर बेंगाबाद स्थित अपने घर लौट रहा था। दूसरी बाइक पर सवार लोग बेंगाबाद के महदइया से गिरिडीह की ओर जा रहे थे। सीहोडीह पुल के पास दोनों बाइकों की अचानक टक्कर हो गई। बाइक सवार सड़क पर दूर जा गिरे टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार सड़क पर दूर जा गिरे। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। आसपास के ग्रामीण और स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों की मदद की। सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा गया। चिकित्सकों की निगरानी में उनका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों की पहचान बेंगाबाद थाना क्षेत्र के गमतरिया निवासी 20 वर्षीय उर्मिला कुमारी, बेसकी टांड़ निवासी 29 वर्षीय सुभाष कुमार और बेंगाबाद के महदइया निवासी 22 वर्षीय सुभाष कुमार मंडल के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सम्भल नगर पालिका की कर वसूली में तेजी:दिसंबर तक 2.80 करोड़ रुपए जमा, 3.74 करोड़ बकाया
संभल नगर पालिका परिषद ने गृहकर और जलकर की वसूली में तेजी लाई है। पालिका द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर माह तक कुल 2 करोड़ 80 लाख रुपये की कर वसूली की जा चुकी है। हालांकि, चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नगर पालिका को 6 करोड़ 54 लाख रुपए का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके सापेक्ष अभी भी बड़ी राशि की वसूली बाकी है। अब तक की गई वसूली में गृहकर से लगभग 1 करोड़ 39 लाख रुपए और जलकर से करीब 1 करोड़ 18 लाख रुपए शामिल हैं। दिसंबर माह में विशेष प्रयासों के चलते अकेले 22 लाख रुपये की अतिरिक्त वसूली दर्ज की गई, जिससे पालिका प्रशासन को राहत मिली है। इसके बावजूद, नगर पालिका क्षेत्र में गृहकर और जलकर के रूप में करीब 3 करोड़ 74 लाख रुपये बकाया चल रहे हैं। नगर पालिका परिषद क्षेत्र में कुल 35,996 भवन दर्ज हैं। इनमें 32,546 आवासीय और 3,450 अनावासीय भवन शामिल हैं। इसके अलावा, नगर क्षेत्र में 1,996 खाली प्लॉट भी चिन्हित किए गए हैं, जिनसे भविष्य में कर वसूली की संभावनाएं बनी हुई हैं। पालिका प्रशासन अब इन पर भी कर निर्धारण की प्रक्रिया तेज करने की तैयारी में है। मार्च तक लगाए जाएंगे शिविर वहीं, सरकारी कार्यालयों पर कुल 83 लाख रुपए का कर बकाया था, जिसके सापेक्ष अब तक 43 लाख रुपए जमा कराए जा चुके हैं। शेष राशि की वसूली के लिए संबंधित विभागों से पत्राचार किया जा रहा है। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी मणिभूषण तिवारी ने बताया कि मार्च माह तक कर वसूली को गति देने के लिए नगर के विभिन्न वार्डों में विशेष वसूली शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो करदाता समय से गृहकर और जलकर जमा नहीं करेंगे, उन्हें पहले नोटिस जारी किया जाएगा। अधिशासी अधिकारी ने कहा कि नोटिस के बाद भी भुगतान न करने पर आरसी (रिकवरी सर्टिफिकेट) की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष नगर पालिका का लक्ष्य पिछले वर्षों की तुलना में दोगुनी कर वसूली सुनिश्चित करना है, ताकि नगर में सड़क, नाली, पेयजल और अन्य विकास कार्यों को और तेज गति से कराया जा सके।
करौली जिले में आगामी पंचायत चुनावों की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में करौली और मासलपुर पंचायत समितियों के लिए नियुक्त प्रगणकों को मतदाता सूची तैयार करने का प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण पंचायत समिति सभागार में आयोजित हुआ, जिसमें दोनों पंचायत समितियों के प्रगणकों ने भाग लिया। निर्वाचन शाखा के अनुसार, आगामी पंचायत चुनावों के लिए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखंड अधिकारी ने करौली पंचायत समिति क्षेत्र में 90 और मासलपुर पंचायत समिति क्षेत्र में 86 प्रगणकों की नियुक्ति की है। इन सभी प्रगणकों को दो सत्रों में प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें उन्हें मतदाता सूची निर्माण की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि पंचायत चुनाव की मतदाता सूचियां विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण–2025 के तहत तैयार होंगी। इनकी अहर्ता तिथि 1 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है। ये सूचियां 7 जनवरी 2025 को प्रकाशित विधानसभा मतदाता सूचियों के आधार पर बनाई जाएंगी। इसके अतिरिक्त, पंचायत चुनाव नवीन पुनर्गठन के अनुसार गठित ग्राम पंचायतों, पंचायत समिति क्षेत्रों और जिला परिषद वार्डों के अनुरूप संपन्न कराए जाएंगे। निर्वाचन शाखा के विजय सिंह मीना ने प्रोजेक्टर प्रेजेंटेशन के जरिए प्रगणकों को ग्राम पंचायतवार परिशिष्ट-1 तैयार करने की प्रक्रिया और तकनीकी बिंदुओं की विस्तृत जानकारी दी। उपखंड अधिकारी प्रेमराज मीना ने बताया कि पुनर्गठन के बाद करौली की 25 ग्राम पंचायतों में 237 वार्ड और मासलपुर की 26 ग्राम पंचायतों में 232 वार्डों का गठन वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर किया गया है। मासलपुर के एईआरओ एवं तहसीलदार रामभरोसी कोली ने प्रगणकों को निर्देश दिए कि मतदाता सूची का कार्य पूरी गंभीरता, पारदर्शिता और निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार समयबद्ध रूप से पूरा किया जाए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में निर्वाचन शाखा के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन और जिला एवं सत्र न्यायाधीश डी.आर. चालिया के मार्गदर्शन में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) पवन कुमार ने भिवानी के पुलिस लाइन परिसर स्थित सेफ हाउस का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सेफ हाउस में ठहरे प्रेमी जोड़ों की सुरक्षा, सुविधा और व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान, सीजेएम पवन कुमार ने सेफ हाउस की साफ-सफाई, रहन-सहन का माहौल, कमरों की स्थिति और सुरक्षा प्रबंधों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने पीने के पानी की व्यवस्था, बाथरूम की स्थिति, अधिकारियों के ड्यूटी रोस्टर और भोजनालय की स्वच्छता का भी गहनता से निरीक्षण किया। भोजन की गुणवत्ता से नहीं हो समझौता भोजनालय की व्यवस्था की समीक्षा करते हुए, सीजेएम ने भोजन की गुणवत्ता से कोई समझौता न करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भोजन समय पर, स्वच्छ और पौष्टिक होना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि बुनियादी सुविधाओं का प्रबंधन संतोषजनक है, लेकिन कुछ क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता है। निजता और सुरक्षा को लेकर दिए निर्देश सीजेएम ने ठंड के मौसम में जोड़ों के लिए पर्याप्त गर्म कपड़े, रजाई और गद्दों का प्रबंध सुनिश्चित किया जाए।सीजेएम पवन कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सेफ हाउस में रहने वाले युगल जोड़ों की निजता और सुरक्षा सर्वोपरि होनी चाहिए। संवेदनशीलता के साथ व्यवहार के आदेश सीजेएम इस बात पर जोर दिया कि सामाजिक और पारिवारिक दबावों के कारण ऐसे जोड़े अक्सर तनाव में रहते हैं, इसलिए अधिकारियों को उनके साथ संवेदनशीलता और सहानुभूति के साथ व्यवहार करना चाहिए।उन्होंने सेफ हाउस में रह रहे युवाओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदान की जाने वाली कानूनी सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सीजेएम ने सुनी समस्याएं पवन कुमार ने बताया कि निशुल्क कानूनी सलाह, सुरक्षा उपलब्ध कराने में सहायता और आवश्यक होने पर काउंसलिंग जैसी सेवाएं शामिल हैं। निरीक्षण के दौरान, सीजेएम ने व्यक्तिगत रूप से युगल जोड़ों से बातचीत की, उनकी समस्याओं और अपेक्षित सुविधाओं को सुना। समाधान के दिए निर्देश पवन कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक समस्या का प्राथमिकता से समाधान किया जाए और सभी जोड़ों को सुरक्षित माहौल प्रदान किया जाए।
तीन दिवसीय इंटरनेशनल केमल फेस्टिवल शुक्रवार को सुबह 8 बजे हेरिटेज वॉक से होगा। जिला प्रशासन औऱ पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 9 से 11 जनवरी तक आयोजित हो रहे अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव की शुरुआत हेरिटेज वॉक से होगी। जो लक्ष्मीनाथ जी मंदिर से शुरू होकर रामपुरिया हवेली तक जाएगी। सुबह 08 से 10 बजे तक होने वाले इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न लोक वाद्यों, लोक कलाओं और लोक गीत व संगीत की प्रस्तुति कलाकारों द्वारा दी जाएगी। इस दौरान लोक कलाकार, रौबीले और सजे-धजे ऊंट भी साथ रहेंगे। शहर की ऐतिहासिक रम्मत का प्रदर्शन, भुजिया, घेवर और जलेबी बनाने का लाइव प्रदर्शन किया जाएगा। उत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। आज होने वाले कार्यक्रम 10 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम लव-कुश वाटिका और गिद्ध संरक्षण क्षेत्र में बर्ड फेस्टिवल रायसर और सादुल क्लब ग्राउंड में पैरामोटरिंग 11 जनवरी को रायसर में कार्यक्रम
खैरथल में स्वामी ध्यानगिरी महाराज की 34वीं बरसी महोत्सव को लेकर तैयारियां औपचारिक रूप से शुरू हो गई हैं। आनंद नगर कॉलोनी स्थित गुरु मंगलगिरी सन्यास आश्रम (शिवालय) में स्वामी गोविंदगिरी महाराज के सानिध्य में एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें बरसी महोत्सव और रक्तदान शिविर की रूपरेखा तय की गई। बैठक के दौरान आयोजन से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। कार्यक्रमों को सुचारु और श्रद्धापूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिम्मेदारियां सेवादारों को सौंपी गईं। आश्रम प्रशासन और समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को भव्य और अनुशासित बनाने पर जोर दिया। 13 और 14 जनवरी को होगा दो दिवसीय बरसी महोत्सव पूज्य सिंधी पंचायत अलवर के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश रोघा ने बताया कि स्वामी ध्यानगिरी महाराज की 34वीं बरसी का दो दिवसीय महोत्सव 13 और 14 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। इस दौरान धार्मिक अनुष्ठान, सांस्कृतिक कार्यक्रम और भंडारे का आयोजन होगा। 11 जनवरी को लगेगा विशाल रक्तदान शिविर बरसी महोत्सव से पूर्व 11 जनवरी, रविवार को गुरु मंगलगिरी सन्यास आश्रम परिसर में एक विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा। आयोजकों के अनुसार, रक्तदान शिविर का उद्देश्य मानव सेवा और समाज में जागरूकता बढ़ाना है। पहले दिन प्रभात फेरी से होगी महोत्सव की शुरुआत 13 जनवरी, मंगलवार को प्रातः 5:15 बजे आश्रम से आनंद नगर कॉलोनी के प्रमुख मार्गों से प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इसके बाद प्रातः 11:15 बजे ध्वजारोहण होगा। सायं 6 बजे आरती और सायं 7 बजे सिंधी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। दूसरे दिन हवन-यज्ञ, भंडारा और बहराणा साहिब 14 जनवरी, बुधवार को प्रातः 8 बजे हवन-यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 12 बजे विशाल आम भंडारा होगा, जबकि 12:30 बजे बहराणा साहिब का आयोजन रखा गया है। सायं 6 बजे महाआरती और सायं 7 बजे पल्लव पाकर के साथ बरसी महोत्सव संपन्न होगा। बैठक में समाजसेवी लालचंद रोघा, पूज्य सिंधी पंचायत खैरथल अध्यक्ष मुखी मनोहरलाल रोघा, गोपालदास पेशवानी, मुखी वासदेव दासवानी, मुखी टीकमदास मुरजानी, सेवक लालवानी, विजय बच्चानी, अर्जुन असरानी, अर्जुनदास बाबानी, टीकामदास चंदनानी, नत्थूमल रामलानी, दीपचंद लोढ़ा, नारायण निहलानी, श्याम मंघनानी, जाजन मुलानी, मुरलीधर तीर्थनी, घनश्यामदास भारती, राजकुमार दादवानी, विष्णुमल गनवानी, पूरण केवलानी, प्रेम प्रदनानी, मुरलीधर मनवानी, लक्ष्मण कटारिया, तुलसीदास भूरानी, नामदेव रामानी, पीकू लालवानी, विक्की कटारिया, आकाश चेतवानी, बबन गुरनानी, राजू गनवानी, ईश्वर माखीजा, नानकराम मंघवानी, हरीश भगतानी, कैलाश निहलानी सहित अनेक सेवादार उपस्थित रहे।
आगर मालवा के सुसनेर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत कवराखेड़ी में ग्रामीणों ने निराश्रित गोवंश को गोशाला में रखे जाने की मांग को लेकर गुरुवार को ग्राम पंचायत सचिव को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत में गोशाला होने के बावजूद सरपंच की मनमानी के कारण ग्राम कंवराखेड़ी और दुल्याखेड़ी के निराश्रित गोवंश को गोशाला में नहीं रखा जा रहा है। लावारिस गोवंश से फसलों का हो रहा नुकसान ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि लावारिस गोवंश के कारण दोनों गांवों की फसलों को भारी नुकसान हो रहा है, जिससे किसानों को लगातार आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा गोशाला संचालन हेतु प्रति गाय 40 रुपए हर दिन दिए जा रहे हैं, इसके बावजूद निराश्रित गोवंश खुले में घूम रहा है, जो शासन की मंशा के विपरीत है। निराश्रित गोवंश को गोशाला में रखने की मांग ग्रामीणों ने मांग की है कि शासन की ओर से दी जा रही राशि के इस्तेमाल की जांच कर संबंधित राशि को जब्त किया जाए। साथ ही, निराश्रित गोवंश को तत्काल गोशाला में रखने के आदेश दिए जाएं और ग्राम पंचायत के सरपंच के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाए। दरअसल, सुसनेर जनपद क्षेत्र में एशिया का एकमात्र कामधेनु गौ अभयारण्य स्थित है। इसके बावजूद क्षेत्र में निराश्रित गोवंश की समस्या का बना रहना चिंताजनक है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस समस्या के जल्द समाधान के लिए हस्तक्षेप की मांग की है।
जालौन के सिरसा कलार थाना क्षेत्र के न्यामतपुर गांव में गुरुवार सुबह एक निजी स्कूल के बेसमेंट में चपरासी का शव फांसी पर लटका मिला। मृतक की पहचान न्यामतपुर निवासी शिवकुमार (42) के रूप में हुई है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के भतीजे अमित ने बताया कि शिवकुमार बुधवार को हमेशा की तरह स्कूल गए थे। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई। गुरुवार सुबह खोजबीन के दौरान परिजन स्कूल पहुंचे। बेसमेंट में शिवकुमार का शव रस्सी के फंदे से लटका मिला। यह देखकर परिजनों में चीख-पुकार मच गई। पति का शव देख पत्नी बेसुध घटना की सूचना तत्काल सिरसा कलार थाना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की गहन जांच कर साक्ष्य जुटाए। इसके बाद शव को फंदे से उतारकर कब्जे में लिया गया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। शिवकुमार की मौत से उनकी पत्नी संपदा और दो बेटों का बुरा हाल है। मृतक के आत्महत्या करने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है, जिससे मामले को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। पुलिस के अनुसार, मौत के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। पुलिस फिलहाल मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और परिजनों व स्कूल स्टाफ से पूछताछ की जा रही है।
प्रेमिका के घर मिला पति, विरोध पर पीटा; VIDEO:दोनों गुटों में चले लात घूंसे, 4 लोग घायल, 3 गिरफ्तार
फतेहपुर में पति की तलाश में उसकी प्रेमिका के घर पहुंची पत्नी को पति ने पीट दिया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र के अटल नगर में हुई। पति से अलग रह रही रेशमा देवी नामक महिला अपने पति दिनेश कुमार निषाद की तलाश करते हुए उसकी कथित प्रेमिका के घर पहुंची थी। पति को वहां देखकर महिला ने विरोध किया, जिसके बाद पति ने अपनी पत्नी की पिटाई शुरू कर दी। पीड़ित महिला रेशमा देवी ने बताया कि उसके पति का अटल नगर में किसी महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी संबंध में जब वह पति की तलाश करते हुए अटल नगर पहुंची, तो वहां पति सहित अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट की। रेशमा देवी ने आरोप लगाया कि उसे शक है कि इसी प्रेम प्रसंग के कारण उसका पति उसके साथ नहीं रहता है। थाना प्रभारी विद्या प्रकाश सिंह ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रेशमा देवी का पति उसके साथ नहीं रहता है। महिला को शक था कि उसके पति का उस जगह की एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा है, जहां वह दूध लेने जाता था। महिला जब वहां पहुंची तो पहले पति-पत्नी के बीच मारपीट हुई, फिर दोनों पक्षों के बीच हुई झड़प में चार लोग घायल हुए हैं। यह घटना बुधवार शाम की है। कोबरा में तैनात एक कांस्टेबल की तहरीर पर दोनों पक्षों के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बदायूं को जन सुनवाई पोर्टल (आईजीआरएस) पर मिली शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में उत्तर प्रदेश में पहला स्थान मिला है। यह उपलब्धि दिसंबर 2025 के मूल्यांकन के आधार पर हासिल हुई, जिसमें प्रदेश के सभी 75 जिलों की समीक्षा की गई थी। मूल्यांकन में निस्तारण की समयबद्धता, गुणवत्ता, फीडबैक और निगरानी जैसे महत्वपूर्ण मानक शामिल थे। बदायूं पुलिस ने सभी बिंदुओं पर कुल 135 में से पूरे 135 अंक प्राप्त किए। शिकायतों की मार्किंग और अग्रसारण में अधिकतम 10 में से 10 अंक मिले। एक भी शिकायत डिफॉल्टर श्रेणी में नहीं गई, जिसके लिए 20 में से 20 अंक दिए गए। संतुष्ट फीडबैक के आधार पर भी अधिकतम 30 में से 30 अंक प्राप्त हुए। इसके अतिरिक्त, अधिकारियों द्वारा किए गए श्रेणीकरण, मुख्यमंत्री कार्यालय के मूल्यांकन, रैंडम श्रेणीकरण, उच्चाधिकारी की कार्यवाही, जनता दर्शन फीडिंग, प्रोफाइल अपडेटेशन और फील्ड विजिट रिपोर्ट जैसे सभी बिंदुओं पर बदायूं पुलिस को पूरे अंक मिले। जनपद के कुल 22 थानों में से 21 थानों ने भी अपने-अपने स्तर पर प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। यह उपलब्धि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह के नेतृत्व और निगरानी का परिणाम मानी जा रही है। जनसुनवाई पोर्टल के सफल संचालन में नोडल अफसर एसपी सिटी विजयेन्द्र द्विवेदी, आईजीआरएस प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार काम्बोज और आईजीआरएस यूनिट की भूमिका सराहनीय रही। एसएसपी ने सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को नकद धनराशि देकर प्रोत्साहित किया।
ग्रामीणों को आधार सेवाओं के लिए अब ब्लॉक और शहरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। उत्तर प्रदेश में आत्मनिर्भर ग्रामीण भारत की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए योगी सरकार ने ग्राम पंचायत स्तर पर ही आधार सेवाएं उपलब्ध कराने की पहल शुरू कर दी है। इसके तहत प्रदेश की 1000 ग्राम पंचायतों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में आधार सेवा केंद्र स्थापित करने का काम प्रारंभ कर दिया गया है। इसके लिए आवश्यक उपकरण लगाए जा रहे हैं। इन केंद्रों के माध्यम से नया आधार बनवाने से लेकर आधार अपडेट और प्रमाणीकरण तक की सुविधाएं सीधे गांव में ही मिल सकेंगी। अधिकृत और पारदर्शी तरीके से हो सकेगा संचालन पंचायतीराज निदेशक अमित कुमार सिंह ने बताया कि हर ग्राम पंचायत के ग्राम सचिवालय में आधार सेवा केंद्र स्थापित किया जाएगा। इन केंद्रों का संचालन ग्राम पंचायत सहायक करेंगे, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार और जिम्मेदारी दोनों को बढ़ावा मिलेगा। योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए यूआईडीएआई (UIDAI) ने पंचायती राज विभाग को रजिस्ट्रार आईडी और इंपैनलमेंट एजेंसी (ईए) आईडी भी निर्गत कर दी है, जिससे आधार सेवाओं का संचालन पूरी तरह अधिकृत और पारदर्शी तरीके से हो सकेगा। आधार से जुड़ी सेवाओं में होने वाली परेशानियां समाप्त होंगी इस नई व्यवस्था से आधार नामांकन, अपडेट और प्रमाणीकरण की प्रक्रिया सरल और सुगम होगी। इससे ग्रामीणों का सीधा जुड़ाव सरकारी योजनाओं से सुनिश्चित होगा। साथ ही आधार से जुड़ी सेवाओं में होने वाली परेशानियां समाप्त होंगी। पायलट प्रोजेक्ट के सफल होने के बाद इसे चरणबद्ध तरीके से प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में लागू करने की योजना है। गांव-गांव विकास की सोच होगी साकार पंचायती राज निदेशक अमित कुमार सिंह ने बताया कि यह पहल न केवल डिजिटल सशक्तिकरण को मजबूती देगी, बल्कि गांवों में ही आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराकर शासन की गांव-गांव विकास की सोच को भी साकार करेगी। अभी 1000 ग्राम पंचायतों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर आधार सेवा केंद्रों की स्थापना शुरू की जा रही है, जिसे हर ग्राम पंचायत स्तर पर स्थापित किया जाएगा। यह नई सुविधा शुरू हो जाने के बाद ग्राम सचिवालय में ही नया आधार बनवाने और अपडेट करवाने की हर सुविधा मिलने लगेगी।
कानपुर रावतपुर थाना क्षेत्र के आवास विकास केशवपुर में बाइक सवार बदमाशों ने मिर्जापुर के डिप्टी जेलर की रिटायर दरोगा पत्नी से चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया। शातिर बाइक सवार लुटेरे पता पूछने के बहाने रुके और चेन लूट लिया। इसके बाद महिला को पीटा और धक्का देकर भाग निकले। महिला की सूचना पर रावतपुर थाने की पुलिस और डीसीपी खुद मौके पर पहुंचे। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश में जुटी है। आवास विकास केशवपुरम योजना संख्या-1 निवासी ज्ञानेश कुमार दुबे मिर्जापुर में डिप्टी जेलर हैं। यहां पर पत्नी मंजू लता दुबे बच्चों के साथ रहती हैं। मंजू ने बताया कि गुरुवार को धूप में घर के बाहर बैठी थीं। इस दौरान बाइक सवार दो युवक मुंह बांधे हुए पहुंचे। सर्दी होने के चलते मुंह बांधे होने के चलते उन्हें किसी पर शक नहीं हुआ। शातिर लुटेरा पता पूछने के बहाने पास में पहुंचा और चेन लूट लिया। महिला ने विरोध करने की कोशिश की तो पीटा और धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद बाइक सवार दोनों लुटेरे वहां से भाग निकले। महिला ने फौरन लूट की सूचना डायल-112 पर दी। इसके साथ ही पति को वारदात की जानकारी दी। महिला की सूचना पर रावतपुर थाने की पुलिस, एसीपी कल्याणपुर आशुतोष कुमार और डीसीपी वेस्ट एस एम कासिम आबिदी भी फोर्स के साथ मौके पर जांच करने पहुंचे। डीसीपी ने मामले में रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से दो टीमों को गठन लूट का खुलासा करने के लिए किया है।
बिहार के प्रभूजी तीन साल बाद परिवार से मिले:मानसिक अस्वस्थता के बाद नेपाल से रेस्क्यू होकर घर लौटे
बिहार के मोतिहारी जिले के निवासी प्रभूजी बिगन साहनी तीन साल बाद अपने परिवार से मिले। मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रभूजी को उनके भतीजे सोनालाल गुरुवार को रतनगढ़ स्थित अपना घर आश्रम से अपने साथ घर ले गए। प्रभूजी बिगन साहनी को नेपाल से रेस्क्यू किया गया था। अपना घर आश्रम के सचिव कुलदीप व्यास ने बताया कि आश्रम ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी डॉ. विजय प्रकाश गोयल के निर्देशन में किए गए प्रयासों से साहनी के परिजनों से संपर्क स्थापित हुआ। परिजनों को सूचना मिलने पर साहनी के भतीजे सोनालाल तुरंत आश्रम पहुंचे। आश्रम में चाचा को सकुशल देखकर भतीजे ने उन्हें गले लगा लिया। इस भावुक पल के दौरान दोनों की आंखों में खुशी के आंसू थे। आश्रम परिवार के डॉ. गोपालदत्त शर्मा, नरेंद्र झंवर और विकास ने बिगन साहनी और उनके भतीजे का साफा व दुपट्टे से स्वागत कर विदा किया। डॉ. विजय प्रकाश गोयल ने बताया कि अपना घर आश्रम भरतपुर मुख्यालय से जारी निर्देशों के अनुसार लावारिस, असहाय, बीमार और निशक्त व्यक्तियों की सूचना मिलने पर उन्हें रेस्क्यू कर आश्रम में प्रवेश दिया जाता है। परिवार की जानकारी मिलने पर उनके पुनर्वास का प्रयास किया जाता है। यह रतनगढ़ के स्थानीय अपना घर आश्रम से हुआ पहला पुनर्वास है। इस अवसर पर हेमंत प्रजापत, प्रवीण व्यास, सूर्यांश शर्मा, जयकृष्ण पारीक, आकाश और अंकित जांगिड़ सहित अन्य लोग मौजूद थे।
चतरा पुलिस ने टंडवा चोरी कांड का किया खुलासा:तीन शातिर चोर गिरफ्तार, जेवरात और नगदी बरामद
चतरा जिले में टंडवा थाना पुलिस ने एक बड़ी चोरी की घटना का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी किए गए जेवरात और भारी मात्रा में नकदी भी बरामद की गई है। यह घटना टंडवा थाना क्षेत्र के चट्टीगाडीलौंग गांव में 2 जनवरी 2026 को हुई थी। अज्ञात चोरों ने दिनेश यादव के घर में घुसकर सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चुरा ली थी। इस संबंध में पीड़ित के आवेदन पर टंडवा थाना में कांड संख्या-04/2020 (संशोधित तिथि अनुसार) दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए चतरा एसपी को 7 जनवरी को एक गुप्त सूचना मिली। इसमें बताया गया था कि चोरी में शामिल अपराधी अपने घर में छिपे हुए हैं। सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल ने गाडीलौंग गांव में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अपराधियों की पहचान गाडीलौंग, टंडवा निवासी सैनिक कुमार यादव (20), धीरज कुमार भुईयां (21) और कुणाल कुमार (22) के रूप में हुई है। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का सामान बरामद किया है। इसमें चांदी का एक कंगन, लॉकेट लगी हुई चांदी की सिकड़ी और 85,500 रुपए नगद शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है। इस सफल छापेमारी दल में थाना प्रभारी अनिल उरांव, पुलिस अवर निरीक्षक अमित कुमार, सुनील कुमार सिंह और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। चतरा पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से स्थानीय ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या इन अपराधियों का संबंध क्षेत्र में हुई अन्य चोरी की घटनाओं से भी है।
राष्ट्रीय जनजाति आयोग के अध्यक्ष अंतर सिंह आर्य सिंगरौली जिले के तीन दिवसीय दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने जिले के जनजाति विकास में कई कमियां पाई। उन्होंने अधिकारियों की बैठक लेकर कहा कि आदिवासी इलाकों में आज भी बुनियादी सुविधाओं की कमी है, जिसे जल्द दूर करना जरूरी है। छात्रों से किया संवाद दौरे के पहले दिन आयोग अध्यक्ष बैढ़न स्थित डिग्री कॉलेज पहुंचे। यहां उन्होंने छात्रों से सीधे बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं। छात्रों ने पढ़ाई से जुड़ी सुविधाओं, संसाधनों की कमी और रोजगार के अवसरों पर अपनी बात रखी। अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक इसके बाद अंतर सिंह आर्य ने कलेक्ट्रेट में जिले के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जनजाति कल्याण से जुड़ी योजनाओं और उनके क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। उन्होंने अधिकारियों से जमीनी स्तर पर काम तेज करने को कहा। सड़क और बिजली सबसे बड़ी परेशानी मीडिया से बातचीत में आयोग अध्यक्ष ने कहा कि सिंगरौली जिले में सड़क और बिजली की समस्या सबसे गंभीर है। अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के लोगों के रहने वाले क्षेत्रों में अब भी ठीक सड़कें नहीं हैं और बिजली व्यवस्था भी कमजोर है। उन्होंने अधिकारियों को इन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के निर्देश दिए। धरती आबा योजना की जानकारी दी अंतर सिंह आर्य ने बताया कि प्रधानमंत्री धरती आबा योजना का सर्वे सिंगरौली सहित पूरे देश में चल रहा है। इस योजना के तहत आदिवासी बहुल क्षेत्रों की पहचान कर वहां विकास कार्य किए जाएंगे।
लखनऊ में असंज्ञेय यानी गंभीर अपराध के मामले में FIR दर्ज करने को लेकर हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने जानकीपुरम थाने से जुड़े इस मामले में पुलिस की आगे की कार्रवाई पर तुरंत रोक लगा दी है। साथ ही प्रदेश सरकार के गृह विभाग के प्रमुख सचिव से व्यक्तिगत हलफनामा दाखिल करने को कहा गया है। असंज्ञेय मामले में सीधे लिख दी गई FIR याचिका में कहा गया कि पुलिस ने ऐसे मामले में सीधे FIR दर्ज कर दी, जो कानूनन असंज्ञेय अपराध की श्रेणी में आता है। जबकि नए कानून भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS), 2023 में साफ तौर पर बताया गया है कि असंज्ञेय अपराध में क्या प्रक्रिया अपनाई जानी चाहिए। इसी को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया था। हाईकोर्ट ने कहा- नियमों के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई सुनवाई के दौरान जस्टिस बबीता रानी और जस्टिस अब्दुल मोइन की बेंच ने माना कि अगर असंज्ञेय अपराध में FIR दर्ज की गई है, तो यह कानून के खिलाफ हो सकता है। इसी आधार पर कोर्ट ने पुलिस की कार्रवाई पर रोक लगा दी। गृह विभाग के प्रमुख सचिव को देना होगा जवाब हाईकोर्ट ने प्रमुख सचिव (गृह) को आदेश दिया है कि वे खुद हलफनामा दाखिल कर बताएं कि BNSS की धारा 174(2) के होते हुए भी FIR किस आधार पर दर्ज की गई। कोर्ट ने यह भी साफ किया कि अगर FIR नियमों के खिलाफ पाई गई, तो संबंधित पुलिस अफसरों पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है। प्रमुख सचिव के जवाब पर है। उसी के बाद यह तय होगा कि आगे पुलिस और सरकार को इस मामले में क्या करना होगा।
अम्बेडकरनगर में भारतीय जनता पार्टी आगामी 9 जनवरी को आयोजित होने वाले विराट हिन्दू सम्मेलन के जरिए अपनी संगठनात्मक ताकत और जनसमर्थन का प्रदर्शन करने जा रही है। यह सम्मेलन अकबरपुर स्थित बीएन इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित होगा, जिसे लेकर पार्टी ने जिलेभर में तैयारियां तेज कर दी हैं। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसे आने वाले राजनीतिक समीकरणों के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल जी, क्षेत्र प्रचारक (पूर्वी उत्तर प्रदेश) होंगे। उनके साथ पार्टी और संघ से जुड़े कई वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी मंच साझा करेंगे। सम्मेलन के जरिए हिन्दू समाज को एकजुट करने, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और सामाजिक समरसता का संदेश देने की रणनीति पर काम किया जा रहा है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि यह सम्मेलन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जिले की राजनीति में नई ऊर्जा भरने का माध्यम बनेगा। इसके लिए गांव-गांव और बूथ स्तर तक संपर्क अभियान चलाया गया है। कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, वहीं जिले के विभिन्न प्रखंडों से लोगों की भारी भीड़ जुटाने की तैयारी की जा रही है। सम्मेलन स्थल को भव्य रूप देने के लिए मंच, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक सम्मेलन के जरिए बीजेपी सामाजिक और राजनीतिक संदेश देने के साथ-साथ आगामी चुनावी माहौल को भी अपने पक्ष में मोड़ने की कोशिश करेगी। जिले में हाल के राजनीतिक घटनाक्रमों के बीच यह सम्मेलन विपक्षी दलों के लिए भी एक बड़ा संकेत माना जा रहा है। कुल मिलाकर 9 जनवरी को होने वाला विराट हिन्दू सम्मेलन जिले की सियासत में हलचल बढ़ाने वाला साबित हो सकता है। इस आयोजन से बीजेपी न सिर्फ अपनी ताकत दिखाने का प्रयास करेगी, बल्कि भविष्य की राजनीतिक दिशा तय करने का संकेत भी दिए।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 11 जनवरी को 24वीं एनुअल कॉन्फ्रेंस ऑन हेल्थ एंड ब्यूटी का आयोजन किया जा रहा है। इस कॉन्फ्रेंस में मुंबई के कई टॉप सेलिब्रिटी एक्सपर्ट्स भी शामिल होंगे। इनमें हरीश भाटिया और रिंकू सेठ शामिल होंगे है। ये कहना, 24वीं एनुअल कॉन्फ्रेंस की जनरल सेक्रेटरी डॉ. रमा श्रीवास्तव का। गुरुवार को वो एक निजी होटल में पत्रकारों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने बताया कि मोटापा आज के दौर की ग्लोबल समस्या है। इस विषय पर एक पैनल डिस्कशन दे रखा गया है इसके अलावा तीन-चार और विषयों पर भी एक्सपर्ट मंथन करेंगे। इनमें हेयर ट्रांसप्लांट पर भी एक्सपर्ट्स पैनल डिस्कशन में भाग लेंगे। कोरियन मेकअप की हैं सबसे ज्यादा डिमांड डॉ.रमा श्रीवास्तव ने बताया कि हर साल होने वाली इस एनुअल बैठक में इस बार की खूबी कई नए और बेहद ट्रेंडिंग विषयों को शामिल किया जाना है। इसके अलावा अलग-अलग सेशंस में ब्यूटी एक्सपर्ट्स को उनकी रूटीन और स्पेशल केयर से जुड़ी समस्याओं के लिए एडवाइस दी जाएगी। उन्होंने बताया कि आज के दौर ने कोरियन मेकअप की सबसे ज्यादा डिमांड है। इसको लेकर एक्सपर्ट्स तमाम तरह की टिप्स देंगे। जिसमें इसकी खूबी और इसके लिए जरूरी अहम पड़ाव के बारे में जानकारी देंगे।
जिलाधिकारी बीएन सिंह ने सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज स्थित रामलीला मैदान में दो दिवसीय पीएम विश्वकर्मा प्रदर्शनी सह व्यापार मेले का उद्घाटन किया। यह मेला सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार के एमएसएमई विकास कार्यालय, वाराणसी द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत पंजीकृत पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के लिए आयोजित किया गया है। जिलाधिकारी ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया और विभिन्न स्टालों का भ्रमण किया। उन्होंने स्थानीय कारीगरों द्वारा निर्मित उत्कृष्ट उत्पादों की सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने शिल्पकारों के सर्वांगीण विकास में तेजी लाने पर जोर दिया। जनसमूह और शिल्पकारों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना पारंपरिक हुनरमंदों को मुख्यधारा से जोड़ने का एक क्रांतिकारी कदम है। उन्होंने बताया कि सदियों से समाज की अर्थव्यवस्था की धुरी रहे बढ़ई, लोहार, कुम्हार और मूर्तिकार जैसे शिल्पकारों को अब नए भारत में वह सम्मान मिल रहा है जिसके वे हकदार हैं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि पीएम विश्वकर्मा योजना का लक्ष्य केवल आर्थिक सहायता प्रदान करना नहीं है, बल्कि कौशल को आधुनिक बाजार की मांग के अनुरूप तैयार करना भी है। सरकार उत्पादों की ब्रांडिंग और उन्हें ऑनलाइन/ऑफलाइन बाजारों से जोड़ने में विपणन सहायता प्रदान कर रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का भी उल्लेख किया, जिसके तहत युवाओं को 5 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण मिलता है। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से 9 जनवरी तक चलने वाले इस मेले में आकर पीएम विश्वकर्मा के कौशल को देखने और 'वोकल फॉर लोकल' के संकल्प को सिद्ध करने की अपील की। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले में आने वाले प्रत्येक इच्छुक कारीगर का पंजीकरण और मार्गदर्शन सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कारीगरों को केवल उत्पादन तक सीमित न रहकर मार्केटिंग, पैकेजिंग एवं ब्रांडिंग पर विशेष ध्यान देना चाहिए, जिससे उनके उत्पादों की मांग एवं बाजार मूल्य में वृद्धि हो सके। कार्यक्रम में एमएसएमई विकास कार्यालय, वाराणसी के निदेशक एल.बी.एस. यादव ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के विभिन्न घटकों की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण, टूलकिट, ऋण सुविधा के साथ-साथ बाजार से जोड़ने हेतु तकनीकी एवं विपणन सहयोग भी प्रदान किया जा रहा है।इस अवसर पर रीतेश कुमार सिंह डी जी एम सिडबी, विनोद चौधरी उपायुक्त उद्योग सोनभद्र, रविन्द्र पटेल प्राचार्य, आई आई टी, सोनभद्र व एल डी एम सोनभद्र सालेन के साथ साथ जिले के अन्य विभागाध्यक्षों ने प्रतिभाग किया। कुछ और तस्वीरें देखिए
लखनऊ–कानपुर हाईवे पर भीषण टक्कर:सोहरामऊ में बस और थार की आमने-सामने भिड़ंत में चार गंभीर घायल
उन्नाव जनपद के सोहरामऊ थाना क्षेत्र अंतर्गत बनी मोड़ के पास लखनऊ–कानपुर हाईवे पर एक सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार बस और थार वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे से मचा अफरा-तफरी टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों को नुकसान पहुंचा। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। दुर्घटना के चलते हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा। पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे घटना की सूचना मिलते ही सोहरामऊ थाना पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचा। घायलों को एंबुलेंस की मदद से तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। जांच में जुटी पुलिस पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया। फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
शिवपुरी जिले के करैरा कस्बे में फोरलेन सड़क से सटी चंगेज पहाड़ी को अवैध रूप से पूरी तरह खोद दिया गया है। माफिया अब पहाड़ी से मिट्टी और पत्थर निकालने के बाद जमीन को समतल कर अवैध प्लॉटिंग की तैयारी कर रहे हैं। इस मामले की शिकायत करैरा के पूर्व पार्षद दिलीप सिंह यादव ने शिवपुरी कलेक्टर से की है। यह मामला करैरा तहसील के सर्वे नंबर 1896 और 1898 से संबंधित है, जिसका रकबा 2.843 हेक्टेयर है। आरोप है कि करैरा निवासी भावेश, विनय और राजेश गोयल (पिता मनीराम गोयल) ने बिना किसी अनुमति के बड़े पैमाने पर पहाड़ी का उत्खनन किया है। पहाड़ी पर स्थित सिद्धबाबा की छोटी मड़िया मंदिर भी खतरे में है। लगातार ब्लास्टिंग और भारी मशीनों के इस्तेमाल से आसपास के मकानों में दरारें आने और किसी बड़े हादसे की आशंका जताई जा रही है। जांच में अवैध उत्खनन की पुष्टि हो चुकीशिकायतकर्ता दिलीप सिंह यादव ने बताया कि पूर्व में जनसुनवाई, 181 सीएम हेल्पलाइन और राजस्व व खनिज विभाग को शिकायतें दी गई थीं। इन शिकायतों के बाद विभागीय टीम ने मौके पर जांच की थी। संयुक्त जांच में अवैध उत्खनन की पुष्टि हुई, जिससे शासन को करीब 27 करोड़ 29 लाख रुपए से अधिक की वित्तीय क्षति का आकलन किया गया। इस आधार पर खनिज विभाग ने केस दर्ज किया, लेकिन कलेक्टर स्तर से अंतिम आदेश अभी तक लंबित है। आरोप- दबाव में कार्रवाई आगे नहीं बढ़ीआरोप है कि राजनीतिक दबाव के कारण प्रशासनिक कार्रवाई आगे नहीं बढ़ पाई। इसका फायदा उठाकर माफिया लगातार पहाड़ी को समतल करने में जुटे रहे। अब जब पहाड़ी लगभग पूरी तरह खत्म हो चुकी है, तो अवैध प्लॉटिंग की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। क्षेत्रवासियों और शिकायतकर्ता ने मांग की कि इन अवैध गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाई जाए। उन्होंने अवैध उत्खनन में लगी मशीनों को जब्त करने, दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और शासन को हुई करोड़ों रुपए की क्षति की वसूली सुनिश्चित करने की अपील की। कार्रवाई न होने की स्थिति में मामले को कोर्ट ले जाने की चेतावनी भी दी गई है।
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने गुरुवार को जयपुर स्थित अनंतारा ज्वेल बाग में आयोजित रिट्रोवाइल्स ’26 कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने राजस्थान की समृद्ध विरासत, संस्कृति और परंपराओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राज्य अपनी विशिष्ट पहचान के कारण देश-विदेश में विशेष स्थान रखता है। ऐसे आयोजन न केवल राज्य की सांस्कृतिक विरासत को मंच प्रदान करते हैं, बल्कि पर्यटन को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम में विज क्राफ्ट एंटरटेनमेंट के को-फाउंडर शबास जोसेफ भी मौजूद रहे। इनकी कंपनी ने ही पिछले साल जयपुर में आईफा का आयोजन किया था। दीया कुमारी ने कहा कि यह प्रेरणादायक मंच लग्जरी शादियों, इवेंट्स और हॉस्पिटैलिटी जगत के दिग्गजों को एक साथ लाने में सफल रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे राजस्थान में छोटे-छोटे शहर है, जो बेहद खूबसूरत है। यहां पर भी आयोजन करें। कई शहर ऐसे आयोजन के लिए अपनी अलग पहचान रखते हैं। ऐसे में छोटे शहरों की खूबसूरती भी उपयोग में लानी चाहिए।उन्होंने बताया कि राजस्थान जैसे ऐतिहासिक और विरासत स्थल किस प्रकार विश्व स्तरीय समारोहों और उच्च मूल्य वाले पर्यटन के भविष्य को आकार दे रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान हुई चर्चाओं ने राजस्थान को अनुभवात्मक यात्रा और डेस्टिनेशन इवेंट्स के वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करने के राज्य सरकार के दृष्टिकोण को खूबसूरती से प्रतिबिंबित किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने अनंतारा ज्वेल बाग जयपुर के महाप्रबंधक विमल वर्मा को उत्कृष्ट मेजबानी के लिए बधाई दी। साथ ही, रिट्रोवाइल्स ’26 जैसे सार्थक और प्रभावशाली मंच के आयोजन के लिए कनिका मेहता और निमित मेहता के प्रति भी उन्होंने आभार व्यक्त किया।
मुरादाबाद में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अचानक पहुंचे। नैनीताल से लौटते समय उन्होंने पाकबड़ा रोड स्थित एक होटल में ठहराव किया, जहां स्थानीय लोगों और बिहार के पूर्णिया जिले से ताल्लुक रखने वाले लोगों ने उनसे मुलाकात की। मुरादाबाद में तेजस्वी यादव ने लोगों से अनौपचारिक बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान लोगों ने उनके साथ तस्वीरें और सेल्फी भी लीं। हालांकि यह दौरा निजी और अल्पकालिक था, लेकिन तेजस्वी यादव की मुरादाबाद में मौजूदगी को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज हो गईं। इस दौरान बिहार से आए लोगों ने अपने क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं और मुद्दों को भी उनके सामने रखा। तेजस्वी यादव ने सभी की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और संवाद किया।इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने तेजस्वी यादव के साथ तस्वीरें और सेल्फी भी लीं। लोगों में उनके अचानक सामने आ जाने को लेकर खासा उत्साह देखा गया। होटल परिसर में कुछ देर तक राजनीतिक चर्चा और मुलाकातों का सिलसिला चलता रहा। हालांकि यह दौरा पूरी तरह निजी और अल्पकालिक बताया जा रहा है, लेकिन तेजस्वी यादव की मुरादाबाद में मौजूदगी को लेकर राजनीतिक हलकों में भी चर्चाएं तेज हो गईं। कुछ समय रुकने के बाद तेजस्वी यादव अपने अगले गंतव्य की ओर रवाना हो गए।
आगरा में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी पर आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) का बुलडोजर चला। न सिर्फ निर्माण ध्वस्त कर दिया बल्कि कॉलोनी के अंदर विकसित की गईं सड़कें और बाउंड्री भी उखाड़ दीं। अवैध कॉलोनी पर लगभग डेढ़ घंटे तक ADA के दो बुलडोजर चले। इससे अवैध निर्माणकर्ताओं में हड़कंम मचा हुआ है। इन्होंने किया अवैध निर्माणछत्ता वार्ड के जलेसर रोड स्थित मौजा नगला चंदन में राजकुमार शर्मा, अजय गर्ग, राजवीर, राजकुमार चौधरी, अनिल शर्मा, राकेश एवं मनोज चौधरी द्वारा लगभग 6 बीघा में अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। निर्माणकर्ता ने प्लॉटों की बाउंड्री कर दी थी। इसके अलावा कुछ निर्माण भी कर लिया था। इसके साथ ही कॉलोनी के अंदर सड़कों का नेटवर्क भी तैयार किया गया था। अधिकांश प्लॉटों की बाउंड्री हो चुकी थी। ADA को जब इसकी जानकारी हुई तो निर्माणकर्ता से पूछताछ की गई लेकिन वे कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। इसके बाद ADA की टीम मंगलवार को बुलडोजर लेकर निर्माण स्थल पर पहुंच गई। टीम ने निर्माणकर्ताओं से स्वीकृत मानचित्र दिखाने को कहा लेकिन वे नहीं दिखा सके। इस नियम के तहत हुई कार्रवाईइस पर ADA ने बुलडोजर की मदद से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी। सबसे पहले अवैध कॉलोनी के अंदर बनी बिल्डिंग को ध्वस्त करदिया। इसके बाद ADA ने एक-एक कर सभी प्लॉटों की बाउंड्री ध्वस्त कर दी। सड़कें भी उखाड़ दीं। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की धारा-27 के अंतर्गत की गई।
आजमगढ़ में बिना पंजीकरण के चलने वाले अवैध नर्सिंग होम और क्लीनिक के विरुद्ध अभियान स्वास्थ्य विभाग ने चलाया हुआ है। इसी क्रम में डीएम के आदेश के पर CMO डॉ. एन. आर. वर्मा के निर्देश पर डिप्टी CMO नोडल अधिकारी डॉ. आलेन्द कुमार के नेतृत्व में गठित स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा मार्टिनगंज और महाराजगंज विकासखंड में औचक निरीक्षण कर कुल चार चिकित्सा केंद्रों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की गई। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से प्राप्त शिकायतों के क्रम में 7 जनवरी 2026 को मार्टिनगंज क्षेत्र में निरीक्षण कराया गया। ग्राम जिवली, थाना बरदह, तहसील मार्टिनगंज स्थित ओम गुरु चिकित्सालय का अपराह्न 4:30 बजे निरीक्षण किया गया। जहाँ चिकित्सालय बिना वैध पंजीकरण के संचालित पाया गया तथा मौके पर कोई भी योग्य चिकित्सक उपस्थित नहीं था। निर्धारित मानकों के उल्लंघन को गंभीरता से लेते हुए उक्त क्लीनिक को तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया गया। इसी क्रम में ग्राम राजपुर, थाना बरदह क्षेत्र में संचालित एक अन्य निजी क्लीनिक का अपराह्न 6:30 बजे निरीक्षण किया गया। जांच में यह केंद्र भी बिना पंजीकरण एवं बिना योग्य चिकित्सक के संचालित पाया गया, जिस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा नियमानुसार कार्रवाई करते हुए क्लीनिक को सीज कर दिया गया। महाराजगंज में भी हुई कार्रवाई जिले के महाराजगंज विकासखंड के मुख्य बाजार में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान देवपालिक क्लीनिक नर्सिंग होम एवं शिवा नर्सिंग होम में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। निरीक्षण के समय दोनों नर्सिंग होमों में कोई भी चिकित्सक उपस्थित नहीं था तथा दोनों केंद्र बिना वैध पंजीकरण के संचालित पाए गए। जांच के दौरान शिवा नर्सिंग होम में 9 मरीज और देवपालिक क्लीनिक नर्सिंग होम में 8 मरीज भर्ती पाए गए। मरीजों की सुरक्षा एवं जनहित को सर्वोपरि रखते हुए दोनों नर्सिंग होमों की ओटी (ऑपरेशन थिएटर) को तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया गया। साथ ही दोनों केंद्रों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि निर्धारित समयावधि में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने की स्थिति में नियमानुसार पूरे नर्सिंग होम को सीज किए जाने की कार्रवाई की जाएगी। जिले में चल रहे अवैध क्लिनिक और नर्सिंग होम के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व भी विगत वर्ष बड़ी संख्या में अवैध अस्पतालों के विरुद्ध छापेमारी की गई थी और कुछ पर कार्रवाई भी की गई थी। स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी पर स्वास्थ्य विभाग पर ही सवाल खड़े हो गए थे। जिसके बाद छापेमारी रोक दी गई थी।
जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में पेट्रोलियम एवं गैस एजेंसी के विक्रय प्रबंधकों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के निर्देश पर चल रहे सड़क सुरक्षा अभियान के तहत कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि पेट्रोल पंपों पर अनाधिकृत तरीके से वाहन खड़े पाए जाने पर संबंधित पेट्रोल पंप मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसी प्रकार, पेट्रोल पंप के सामने सड़क पर अनाधिकृत क्रॉस कटिंग पाए जाने पर भी सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने 'नो हेलमेट नो फ्यूल' नियम का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। साथ ही, सड़क सुरक्षा माह के दौरान पेट्रोल पंपों और उनके आसपास सड़क सुरक्षा से बचाव हेतु साइनेज बोर्ड लगाने को कहा, ताकि लोगों को नियमों की जानकारी मिल सके। जिलाधिकारी ने सड़कों और ढाबों आदि पर अनाधिकृत तरीके से खड़े होने वाले वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि कोहरे के दौरान ऐसे वाहनों के कारण दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है, इसलिए इसका सख्ती से अनुपालन कराया जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक रमेश चंद्र, जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुव कुमार गुप्ता, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, ए.आर.ओ. पृथ्वीराज सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत:टीकमगढ़ के ककरवाहा रोड पर हादसा, आरोपी ड्राइवर फरार
टीकमगढ़ में एक तेज रफ्तार पिकअप ने दो बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा बड़ागांव थाना क्षेत्र में ककरवाहा रोड पर हुआ। घटना गुरुवार शाम की है। दोनों युवकों की मौके पर हुई मौत पुलिस के अनुसार, दो युवक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी पीछे से आ रहे एक पिकअप वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान हैदरपुर निवासी अक्षर वंशकार और अखिलेश अहिरवार के रूप में हुई है। अक्षर वंशकार की मां सरपंच हैं। आरोपी पिकअप ड्राइवर हादसे के बाद मौके से फरार हादसे की सूचना मिलते ही बड़ागांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बड़ागांव के नजदीकी अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पिकअप चालक की तलाश कर रही है। हादसे के कारणों की जांच जारी है।
रतलाम शहर में दूध अब 60 रुपए लीटर मिलेगा। गुरुवार को कलेक्टर मिशा सिंह ने दूध उत्पादकों और विक्रेताओं की बैठक ली। कलेक्टर के हस्तक्षेप के बाद नए साल में मनमर्जी से बढ़ाए गए 4 रुपए में से 2 रुपए कम किए गए। बता दे कि शहर में दूध 58 रुपए प्रति लीटर बेचा जाता था। 1 जनवरी से दूध उत्पादकों ने भाव बढ़ा दिए। इससे शहर के विक्रेताओं ने 58 रुपए से सीधे 4 रुपए बढ़ाकर 62 रूपए कर दिए गए। इसको लेकर शहरवासी और अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने इसका विरोध भी जताया था। जबकि दूध उत्पादकों ने पशु आहार व अन्य खाद्य वस्तुओं के दाम बढ़ने को लेकर भाव बढ़ाने की बात कही थी गुरुवार दोपहर कलेक्ट्रेट में कलेक्टर मिशा सिंह ने दूध उत्पादकों और शहर के दूध विक्रेताओं की बैठक लेकर स्पष्ट कहा कि जब तक फेट की मात्रा सही नहीं है, तब तक कीमत कैसे बढ़ाई जा सकती है। दूध का रेट निर्धारण फेट के आधार पर होता है, ऐसे में बिना ठोस आधार के 58 रूपए से सीधे 4 रुपए बढ़ाना उचित नहीं है। आम जनता पर बोझ नहीं डाल सकते। कलेक्टर ने कहा कि जब अन्य आवश्यक वस्तुओं के दाम नहीं बढ़े हैं, तो केवल दूध की कीमत में अचानक दाम बढ़ाना आम जनता पर बोझ डालती है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखना जरूरी है। सुझाव पर 1-1 रुपए कम किए कलेक्टर ने सुझाव दिया कि दूध की कीमत 60 रुपए प्रति लीटर तय की जाए। उत्पादक और व्यापारी दोनों 1-1 रुपए कम करे। कलेक्टर ने यह भी कहा कि यदि व्यापारी फेट के आधार पर दूध नहीं खरीद रहे हैं, तो इसकी जांच प्रशासन की ओर से की जाएगी। 4 माह बाद करेंगे रिव्यू कलेक्टर ने मावा और फेट आधारित सिस्टम को लेकर कहा कि इस विषय पर बाद में चर्चा की जाएगी। कौन-सा सिस्टम अधिक बेहतर है देखा जाएगा। फिलहाल रेट कम करने होंगे। 4 माह बाद रिव्यू किया जाएगा।
झाबुआ के श्री ऋषभदेव बावन जिनालय के उपाश्रय में गुरुवार को प्रभु श्री पार्श्वनाथ भगवान की 200 से अधिक प्रतिमाओं का सामूहिक अष्टप्रकारी पूजन किया गया। यह पूजन आचार्य भगवंत श्री जिनसुंदर सुरिश्वर जी महाराज के शिष्य पन्यास प्रवर श्री योगरुचि विजय जी महाराज की निश्रा में पूर्ण विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ। श्री संघ प्रवक्ता रिंकू रूनवाल ने बताया कि यह अनुष्ठान सुबह 9:30 बजे प्रारंभ हुआ, जिसमें झाबुआ श्रीसंघ के बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं शामिल हुए। प्रत्येक श्रावक के सामने पाटले पर सिंहासन पर प्रभु की प्रतिमाएं विराजित थीं। विधिकारक दीपक मुथा और निखिल भंडारी ने स्तवन प्रस्तुत किए। पन्यास प्रवर श्री ने सभी प्रतिमाओं पर अभिमंत्रित वासक्षेप किया। गुरुवंदन की विधि श्रावक धर्मचंद मेहता द्वारा संपन्न कराई गई। इस अवसर पर पन्यास प्रवर श्री योगरुचि विजय जी ने प्रभु की महिमा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, हमारी सोच सीमित है, लेकिन परमात्मा सर्वज्ञ हैं। उनसे छोटे-मोटे संसार के सुख मांगने के बजाय ऐसा मांगो कि फिर कुछ मांगना ही न पड़े। परमात्मा में इतनी शक्ति है कि वे हमें उस मोक्ष पद तक पहुंचा सकते हैं, जहाँ जीवन का कोई प्रश्न ही शेष नहीं रहता। उन्होंने एक अंधे भिखारी का दृष्टांत देते हुए समझाया कि कैसे उसने एक ही वरदान में अपनी आंखें, परिवार की समृद्धि और वैभव सब कुछ मांग लिया था। उन्होंने प्रेरणा दी कि भक्तों को प्रभु से सांसारिक उलझनों के बजाय संसार से मुक्ति का मार्ग मांगना चाहिए। श्री संघ अध्यक्ष संजय मेहता के अनुसार, पूजन के बाद सभी श्रावकों को परमात्मा की प्रतिमाएं प्रदान की गईं। इन प्रतिमाओं की स्थापना का मुहूर्त 1 फरवरी 2026 (सर्वार्थ सिद्धि योग एवं रविपुष्य नक्षत्र) है। इस शुभ मुहूर्त में सभी श्रावक अपने घरों की चौखट पर प्रभु श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ को विराजित करेंगे। श्रीसंघ के सचिव रत्नदीप सकलेचा ने बताया कि महाराज साहेब ने इस वर्ष झाबुआ श्रीसंघ में सामूहिक वर्षीतप की तपस्या का आह्वान किया है। इस संदेश के बाद कई तपस्वियों ने अपने नाम लिखवाए।
बांसवाड़ा में नेशनल हाईवे-56 पर अवैध शराब तस्करी के खिलाफ सल्लोपाट थाना पुलिस ने दो बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने आलू की बोरियों और सूखी लकड़ियों की आड़ में ले जाई जा रही 605 पेटी अवैध शराब जब्त की। शराब की बाजार कीमत करीब 52 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने एक कंटेनर और एक ट्रक को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एक कार्रवाई बुधवार रात और दूसरी गुरुवार सुबह की गई। 20 दिन तक 'वेश' बदलकर रहे पुलिसकर्मी, तब मिली सफलता एसपी सुधीर जोशी के निर्देश पर थानाधिकारी नागेंद्र सिंह ने तस्करी रोकने के लिए विशेष जाल बिछाया था। पुलिस टीम के चार जवान जगपाल सिंह, बलदेव सिंह, पंकज कुमार और रविंद्र सिंह पिछले 20 दिनों से सादा वस्त्रों में हाईवे पर तैनात थे। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने कभी खलासी तो कभी यात्री बनकर ट्रक चालकों से जानकारी जुटाई और संदिग्ध वाहनों की रेकी की। पहली कार्रवाई: आलू के नीचे दबा रखी थी चंडीगढ़ की शराब 7 जनवरी की रात अनास चौकी के पास नाकाबंदी के दौरान बांसवाड़ा की तरफ से आ रहे एक कंटेनर (RJ-40-GA-0696) को रोका गया। चालक हीरासिंह ने शुरुआत में गाड़ी में आलू भरे होने की बात कहकर पुलिस को गुमराह किया। कड़ाई से पूछताछ करने पर वह घबरा गया। तलाशी लेने पर 220 आलू की बोरियों के नीचे चंडीगढ़ निर्मित अंग्रेजी शराब की 500 पेटियां बरामद हुईं। दूसरी कार्रवाई: पुलिस को देख ट्रक छोड़ भागा चालक 8 जनवरी की सुबह करीब 4 बजे इसी जगह एक ट्रक (GJ-07-YZ-5062) आता दिखा। पुलिस को देख चालक 50 मीटर पहले ही हेडलाइट बंद कर ट्रक छोड़ अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में भाग निकला। ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें ऊपर बबूल की सूखी लकड़ियां भरी थीं, जिनके नीचे राजस्थान निर्मित अवैध शराब की 105 पेटियां छिपाई गई थी। टीम की विशेष भूमिका इस पूरी कार्रवाई में कॉन्स्टेबल जगपाल सिंह और बलदेव सिंह का विशेष योगदान रहा। मामले की अगली जांच आनंदपुरी थानाधिकारी कपिल पाटीदार को सौंपी गई है।
नोएडा प्राधिकरण ने बड़े स्तर पर अवैध निर्माण को हटाते हुए करीब 500 करोड़ की जमीन को कब्जा मुक्त कराया है। ये जमीन भंगेल बेगमपुर , सुथियाना सेक्टर-143 , सोरखा जाहिदाबाद में है। प्राधिकरण की अलग-अलग टीमों ने बुलडोजर के साथ यहां एक्शन किया। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा। लोगों ने अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के दौरान हल्का विरोध किया।प्राधिकरण ने बताया कि पहली टीम वर्क सर्किल 8 की अगुवाई में ग्राम भंगेल बेगमपुर के खसरा संख्या 58 पहुंची। यहां से अतिक्रमण हटाया गया। यहां लगभग 2000 वर्ग मीटर भूमि अतिक्रमण मुक्त किया गया। इसके बाद अगली टीम ग्राम सुथियाना सेक्टर 143 के डूब क्षेत्र पहुंची। यहां प्राधिकरण की अर्जित एवं कब्जा प्राप्त भूमि है। करीब 75000 वर्ग मीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। तीसरी टीम सोरखा जाहिदाबाद के डूब क्षेत्र पहुंची। यहां नोएडा प्राधिकरण की अर्जित एवं कब्जा प्राप्त करीब 6000 वर्गमीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। इन तीनों जमीनों की कीमत करीब 500 करोड़ रुपए ज्यादा है। प्राधिकरण ने स्पष्ट कहा कि अवैध कब्जा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बता दे नोएडा प्राधिकरण द्वारा साल-2024-25 में कुल 215912 वर्ग मीटर और साल 2025-26 में कुल 2393158 वर्ग मीटर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। जिसकी बाजार अनुमानित कीमत रुपए 2745 करोड़ है। वहीं पुलिस थानों में लगभग 25 एफआईआर दर्ज करायी गई। 527 नोटिस जारी किए गएवर्तमान में नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में 174 अतिक्रमणकर्ताओं के विरुद्ध 527 नोटिस जारी किये गए हैं। इसके अलावा टीम बनाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की योजना पर काम किया जा रहा है। जल्द ही शहर में बड़े स्तर पर अवैध निर्माण को ध्वस्तीकरण करने की कार्यवाही की जाएगी।
सहारनपुर में चाइनीज मांझे से हो रही लगातार दुर्घटनाओं और जनहानि के मद्देनजर नारायणी सेना (ट्रस्ट) रजिस्टर्ड ने इस पर देशव्यापी पूर्ण प्रतिबंध की मांग की है। संगठन के पदाधिकारियों ने गुरुवार को महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी मनीष बंसल को सौंपा। संगठन ने चाइनीज मांझे को आम जनजीवन के लिए गंभीर खतरा बताया। उन्होंने इसके निर्माण, आयात, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। नारायणी सेना के पदाधिकारियों ने बताया कि यह मांझा नायलॉन युक्त, अत्यंत धारदार और विद्युत चालक होता है। यह दोपहिया वाहन चालकों, बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों, पक्षियों और पशुओं के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। देश के विभिन्न राज्यों में चाइनीज मांझे से गला कटने, गंभीर रूप से घायल होने और कई मामलों में मौत तक की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इसके बावजूद बाजारों में चोरी-छिपे इसका कारोबार जारी है। संगठन का कहना है कि त्योहारों के दौरान पतंगबाजी के समय चाइनीज मांझे का उपयोग बढ़ जाता है, जिससे सड़कों पर चलने वाले लोग सबसे अधिक प्रभावित होते हैं। यह मांझा कई बार बिजली के तारों में फंसकर बड़े हादसों का कारण भी बनता है। इसके साथ ही यह पर्यावरण के लिए भी घातक है, क्योंकि इससे बड़ी संख्या में पक्षियों की मौत हो रही है। नारायणी सेना (ट्रस्ट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण तेजस्वी ने कहा कि यदि समय रहते इस पर कठोर कदम नहीं उठाए गए तो भविष्य में हालात और भी भयावह हो सकते हैं। उन्होंने प्रशासन से नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए चाइनीस मांझे पर तत्काल और प्रभावी प्रतिबंध लगाने की अपील की। उन्होंने सुरक्षित, पर्यावरण अनुकूल और पारंपरिक सूती मांझे के उपयोग को प्रोत्साहित करने की भी मांग की। इस अवसर पर एडवोकेट सुमित चांदना, एडवोकेट शुभम शर्मा, गुरप्रीत सिंह ग्रोवर, डॉ. के.पी. सिंह, अश्वनी सुखीजा, शुभम गोयल, मोहित गावडी, अभिषेक बालियान, विश्वनाथ, अंकुश बजाज, अमित सेठी, अंकित शर्मा, शिवम, अमित चौधरी, दीपक चड्ढा, मोहित अहमदपुर, प्रेम मदान, आकाश चौधरी और आयुष राणा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
बरेली में कोहरे से थमी रफ्तार:ठंड की वजह से लोग यात्रा कम कर रहे, परिवहन निगम की घटी आय
बरेली में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण परिवहन व्यवस्था प्रभावित हुई है। शीतलहर के चलते रात में यात्रियों की संख्या घटने और सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर रोडवेज बसों के संचालन में कटौती की गई है। इसके परिणामस्वरूप, बरेली रीजन के चारों डिपो की आय में लाखों रुपए की गिरावट दर्ज की गई है। पांच और छह जनवरी को बरेली, रुहेलखंड, बदायूं और पीलीभीत डिपो की संयुक्त आय सामान्य दिनों की तुलना में लगभग 7.12 लाख रुपए कम रही। अधिकारियों ने बताया कि रात में घने कोहरे के कारण चालक बस लेकर निकलने से हिचक रहे हैं, जिससे यात्रियों की कमी हुई और राजस्व संग्रह प्रभावित हुआ। परिवहन निगम के अनुसार, यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। इसी कारण जोखिम भरे मौसम में बसों की संख्या घटाई गई है। अधिकारियों ने स्पष्ट आदेश दिए हैं कि रात में 25 से कम सवारियां होने पर बस का संचालन नहीं किया जाएगा। अधिकारियों ने यह भी बताया कि शीतलहर के दौरान यह स्थिति हर साल बनती है। चालक-परिचालकों की काउंसलिंग कर उन्हें सुरक्षित संचालन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मौसम में सुधार होने पर यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ निगम की आय भी सामान्य हो जाएगी। हालांकि, चालक और परिचालकों का कहना है कि सवारियां न मिलने के कारण विभाग द्वारा उनकी आय में कटौती की जा रही है, जिससे उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मऊगंज जिले के हनुमना व्यवहार न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलने से गुरुवार दोपहर अफरा-तफरी मच गई। कोर्ट की आधिकारिक ईमेल आईडी पर भेजे गए संदेश में 3 RDX IED के जरिए मानव आत्मघाती हमले की धमकी दी गई थी। दोपहर 2:35 बजे जैसे ही यह मेल सामने आया, तत्काल सुरक्षा अलर्ट जारी कर न्यायालय परिसर खाली कराया गया। धमकी भरे ईमेल में कोर्ट बिल्डिंग को निशाना बनाने की बात कही गई थी। मेल मिलते ही न्यायालय में मौजूद जज, अधिवक्ता, कर्मचारी और आम लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के निर्देश दिए गए। देखते ही देखते पूरा न्यायालय परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यही धमकी भरा ईमेल मऊगंज जिले के हनुमना व्यवहार न्यायालय के साथ-साथ रीवा न्यायालय की आधिकारिक ईमेल आईडी पर भी भेजा गया। इसके बाद स्थानीय पुलिस के साथ-साथ अन्य जांच एजेंसियां भी अलर्ट हो गईं। मौके पर पहुंचा प्रशासनिक अमला सूचना मिलते ही मऊगंज कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी, एसडीओपी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। बम निरोधक दस्ता और साइबर सेल की टीम ने न्यायालय परिसर की बारीकी से जांच की। हर कक्ष, रिकॉर्ड रूम और आसपास के क्षेत्र को खंगाला गया, हालांकि प्रारंभिक जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। सुरक्षा कारणों से जांच पूरी होने तक न्यायालय परिसर में आम लोगों का प्रवेश अस्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है। साइबर सेल पहचान में जुटी मऊगंज पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी ने बताया कि एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ है, जिसकी गंभीरता से तस्दीक की जा रही है। साइबर सेल मेल के स्रोत और भेजने वाले की पहचान में जुटी है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और मामले की हर एंगल से जांच जारी है।
बारां कोतवाली थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान लंका कॉलोनी निवासी रवि प्रजापति पुत्र रामप्रसाद के रूप में हुई है। यह गिरफ्तारी मेलखेड़ी रोड स्थित शहीद स्मारक के पास गश्त के दौरान हुई। पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु ने बताया कि यह कार्रवाई 'ऑपरेशन शस्त्र प्रहार' के तहत की गई है। इस अभियान का उद्देश्य अवैध हथियार, मादक पदार्थ, जुआ और सट्टे के खिलाफ कार्रवाई करना है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी और पुलिस उपाधीक्षक हरिराम सोनी के पर्यवेक्षण में कोतवाली सीआई योगेश चौहान के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। टीम को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने आरोपी रवि प्रजापति के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब आरोपी से अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त के संबंध में गहनता से पूछताछ कर रही है। इस कार्रवाई में सीआई योगेश चौहान, एएसआई बनवारीलाल, धनराज सिंह, हेड कॉन्स्टेबल अमरचंद, पवन कुमार, कृष्णमुरारी और लक्ष्मण सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
सीकर के दादिया पुलिस थाने में संगठित अपराध की धाराओं में गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर रविंद्र कटेवा और उसके दोनों साथी शुभकरण, पंकज की रिमांड अवधि 2 दिन बढ़ा दी गई है। बुधवार को तीनों को कोर्ट में पेश किया गया था। इसके बाद कोर्ट ने एक दिन का पुलिस रिमांड दिया था। आज दोबारा तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करके पुलिस ने दो दिन का पुलिस रिमांड लिया है। बता दें कि रविंद्र कटेवा की गैंग झुंझुनूं में हुई गैंगवार में भी शामिल थी। श्रवण भादवासी गैंग और रविंद्र कटेवा गैंग के बीच 24 बीघा जमीन को लेकर 12 दिसंबर 2025 को गोठड़ा थाना इलाके में गैंगवार हुई थी। इसमें गैंग का सुनील और भादवासी गैंग का शूटर कृष्णकांत उर्फ गोलू मारा गया था। गैंगवार के बाद सीकर पुलिस ने रविंद्र कटेवा और उसकी गैंग से जुड़े करीब 10 लोगों पर संगठित अपराध की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।गैंग के रविंद्र कटेवा, पंकज और शुभकरण को मंगलवार को झुंझुनूं जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके सीकर के दादिया पुलिस थाने पर लाया गया था। दादिया थाना SHO बुद्धि प्रसाद ने बताया- पुलिस गैंग की सीकर में बनाई गई अवैध प्रॉपर्टी और गैंग से जुड़े लोगों के संबंध में पूछताछ कर रही है। आज आरोपियों को कोर्ट में पेश करके दो दिन का पुलिस रिमांड और लिया गया है। गैंगवार से जुड़ी यह खबरें भी पढ़िए : करोड़ों की जमीन के कारण हुई गैंगवार और 2 मौत:झुंझुनूं में भागते गैंगस्टर की हत्या हुई या उसने खुद को गोली मारी? जानें- क्या है विवाद झुंझुनूं में हुई गैंगवार को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसकी जड़ करोड़ों रुपए की जमीन का विवाद है। हालांकि, पुलिस ने अब तक कोई कारण नहीं बताया है। जानकारी के अनुसार जिस रविंद्र कटेवा पर शुक्रवार को हमला हुआ था, वो इनामी गैंगस्टर है। उसे पहले भी पुलिस ने पकड़ा था और वो जमानत पर बाहर था। दोनों गैंग पहले भी एक-दूसरे पर हमला कर चुके हैं।(पूरी खबर पढ़ें) गैंगवार में बची गैंगस्टर की जान,ऑनलाइन ठगी का रहा मास्टरमाइंड:रिश्तेदारों-दोस्तों के अकाउंट में ट्रांसफर करता था पैसे, फिर खरीदता था जमीन राजस्थान के झुंझुनूं में हुई गैंगवार गैंगस्टर रविंद्र कटेवा को मारने के लिए की गई थी। उसकी किस्मत अच्छी थी कि वह बच गया। रविंद्र कटेवा शेखावाटी में जमीनों पर जबरन कब्जा, मारपीट, जानलेवा हमला जैसी वारदातों से जुड़ा हुआ है।(पूरी खबर पढ़ें)
हरियाणा के हिसार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 100 वर्ष पूरे होने पर एक विचार गोष्ठी चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में रखी गई। इसमें मुख्य वक्ता के तौर पर डॉ. प्रताप सिंह (प्रांत कार्यवाह, हरियाणा प्रांत) शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ संघ यात्रा, दीप प्रज्वलन एवं वंदे मातरम् के सामूहिक गान के साथ हुआ। मंच से संघ का परिचय प्रस्तुत करते हुए वक्ताओं ने संघ की राष्ट्र साधना की अविराम परंपरा पर प्रकाश डाला।मुख्य वक्ता डॉ. प्रताप सिंह ने संघ की 100 वर्षीय यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि आज पूरा देश संघ की तपस्या, सेवा और संगठन-शक्ति से परिचित है। उन्होंने संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि 1962 के युद्ध के पश्चात संघ की सक्रिय भूमिका को देखते हुए पंडित जवाहरलाल नेहरू ने 1963 की गणतंत्र परेड में संघ को आमंत्रित किया था। आज देश में संघ की सवा लाख शाखाएंडॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि मोहितो के बाड़े से प्रारंभ हुई शाखाएं आज सवा लाख से अधिक प्रकल्पों के साथ एक अंतरराष्ट्रीय संगठन का स्वरूप ले चुकी हैं। सेवा भारती जैसे प्रकल्पों के माध्यम से वनवासी, महिलाएं, बच्चे, दलित एवं वंचित वर्गों के लिए राष्ट्रोत्थान का कार्य निरंतर किया जा रहा है। राम मंदिर, धारा 370, बांग्लादेशी घुसपैठ जैसे विषयों पर जनजागरण, आपातकाल के दौरान लोकतंत्र की रक्षा, रामसेतु संरक्षण, आपदाओं एवं युद्धकाल में बिना भेदभाव सेवा शिविरों का संचालन—इन सभी उदाहरणों से संघ की राष्ट्र निष्ठा स्पष्ट होती है। पंच परिवर्तन पर सारगर्भित विचारविशेष वक्ता पवन (विभाग संचालक, हिसार विभाग) ने पंच परिवर्तन के पांच आयामों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि कुटुंब व्यवस्था हमारी सामाजिक रीढ़ है, किंतु आज टूटते परिवार चिंता का विषय हैं। इसके समाधान के लिए पारिवारिक संवाद, सप्ताह में कम से कम एक दिन परिवार के साथ समय बिताने और बच्चों को आचरण से संस्कार देने पर बल दिया। सामाजिक समरसता पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जाति, भाषा और क्षेत्र के आधार पर विभाजन विदेशी शक्तियों का षड्यंत्र है। हमें सभी भारतीयों के साथ आत्मीय व्यवहार कर सामाजिक सद्भाव को सुदृढ़ करना होगा।
चंडीगढ़ में जमीन पर मनरेगा नहीं:फिर भी G-Ram-G पर कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने, 11 को विरोध प्रदर्शन
चंडीगढ़ में न तो पहले मनरेगा के तहत कोई खास काम हुआ और न ही अब विकसित भारत–गारंटी फॉर रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) यानी G-Ram-G का सीधा प्रभाव दिखाई देता है। यहां पंचायती सिस्टम लगभग न के बराबर है, न नियमित मनरेगा मजदूर हैं और न ही ग्रामीण स्तर पर इस योजना की सक्रियता। इसके बावजूद G-Ram-G को लेकर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने आ गई हैं। एक तरफ कांग्रेस इस योजना के विरोध में आंदोलन की तैयारी कर रही है, वहीं भाजपा इसके समर्थन में प्रचार अभियान चलाएगी। दोनों ही दलों ने अपने-अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। भाजपा जिला व मंडल स्तर पर गिनाएगी खूबियां भाजपा की रणनीति के तहत पहले जिला स्तर और फिर मंडल स्तर पर G-Ram-G की खूबियों को जनता के बीच रखा जाएगा। पार्टी का दावा है कि यह योजना रोजगार और आजीविका में पारदर्शिता लाने वाली है। ‘बड़े घोटालों के बाद ही करनी पड़ी डिजिटलाइजेशन’ – मलहोत्रा चंडीगढ़ भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में प्रदेश अध्यक्ष जतिंदरपाल मलहोत्रा ने कहा कि समय-समय पर सामने आई भारी धांधलियों के कारण ही सरकार को योजनाओं का डिजिटलाइजेशन करना पड़ा। उन्होंने कहा,“पहले फर्जी स्कॉलरशिप घोटाले सामने आए, फिर फर्जी राशन कार्डों की वजह से सिस्टम को डिजिटल करना पड़ा। मनरेगा में तो हालात और भी गंभीर थे।” मलहोत्रा ने आरोप लगाया कि उन्होंने कहा कि ऐसी धांधलियों के चलते ही स्कीम की संरचना में बदलाव जरूरी हो गया। मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाने पर कांग्रेस के विरोध पर पलटवार करते हुए मलहोत्रा ने कहा,“क्या कांग्रेस ने अपने उन नेताओं को नजरअंदाज नहीं किया, जिन्होंने देश निर्माण में बड़ा योगदान दिया? जब कांग्रेस भ्रम फैलाएंगी, तो भाजपा इसके पक्ष में प्रचार करेगी।” कांग्रेस का ऐलान: 11 को लेबर चौक पर धरना उधर, कांग्रेस ने चंडीगढ़ में G-Ram-G के खिलाफ संघर्ष का ऐलान कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एच.एस. लक्की ने केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा का नाम बदलकर “विकसित भारत गारंटी” किए जाने की कड़े शब्दों में निंदा की। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि“मनरेगा केवल एक योजना नहीं, बल्कि महात्मा गांधी के विचारों और गरीब-मजदूर-ग्रामीण भारत के अधिकारों से जुड़ा कानून था। नाम बदलकर गांधी जी के योगदान को कमतर आंकने की कोशिश की जा रही है।” कांग्रेस ने इसे जन-जन तक पहुंचाने के लिए चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान किया है। धरने में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता, मजदूर संगठन और आम नागरिक शामिल होंगे।
10वीं इंडो-नेपाल कबड्डी चैंपियनशिप में भारत ने नेपाल को हराकर स्वर्ण पदक जीता है। भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में नेपाल को 35-28 के अंतर से मात दी। इस जीत में राजस्थान के सिरोही जिले के नवीन भावरी निवासी विशाल चौधरी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विशाल चौधरी ने अपने बेहतरीन खेल, अनुशासन और जुझारू प्रदर्शन से टीम को मजबूती प्रदान की। उन्होंने निर्णायक क्षणों में भारत की जीत सुनिश्चित करने में अहम योगदान दिया, जिसके लिए उनके प्रदर्शन की सराहना की जा रही है। विशाल चौधरी का जीवन संघर्षों से भरा रहा है। सीमित पारिवारिक संसाधनों और कठिन परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने अपने सपनों को कभी कमजोर नहीं पड़ने दिया। गांव की साधारण पृष्ठभूमि से निकलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे। अभ्यास के लिए सीमित सुविधाएं, आर्थिक चुनौतियां और संसाधनों की कमी उनके रास्ते में बाधा बनीं। हालांकि, विशाल का आत्मविश्वास और संकल्प कभी डगमगाया नहीं और उन्होंने अपने लक्ष्य को हमेशा सर्वोपरि रखा। विशाल की सफलता के पीछे निरंतर संघर्ष, कठिन परिश्रम और अटूट देशभक्ति की भावना रही है। उन्होंने बचपन से ही कबड्डी को अपना लक्ष्य बनाया और दिन-रात अभ्यास किया। हर टूर्नामेंट और मुकाबला उनके लिए सीखने का अवसर रहा। राष्ट्रीय स्तर पर चयन से लेकर अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचने की उनकी यात्रा प्रेरणादायी रही है। क्षेत्र और देश में खुशी की लहर भारत की इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही सिरोही जिले और नवीन भावरी गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों, खेल प्रेमियों और स्थानीय युवाओं ने विशाल की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया। परिवारजनों ने इसे वर्षों की मेहनत का फल बताया और कहा कि विशाल की सफलता ने पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और खेल संगठनों ने भी उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। युवाओं के लिए प्रेरणा विशाल चौधरी की यह सफलता उन हजारों युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है, जो सीमित साधनों के कारण अपने सपनों को अधूरा मान लेते हैं। उनकी उपलब्धि यह सिद्ध करती है कि सच्ची मेहनत, अनुशासन और मजबूत संकल्प से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। विशाल की यह जीत केवल एक पदक नहीं, बल्कि संघर्ष, विश्वास और आत्मबल की विजय है, जिसने पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।
भरतपुर संभागीय आयुक्त नलिनी कठोतिया ने गुरुवार को डीग जिले का विस्तृत निरीक्षण दौरा किया। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चल रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 की प्रगति की समीक्षा की और प्रशासनिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ग्राम अऊ, कामां और पहाड़ी क्षेत्र में विभिन्न मतदान केंद्रों और सरकारी कार्यालयों की कार्यप्रणाली का सूक्ष्म अवलोकन किया। संभागीय आयुक्त ने डीग जिले के ग्राम अऊ स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल और कामां कस्बे के बूथ संख्या 269, 270 व 271 का निरीक्षण किया। वहां उपस्थित बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) और विभिन्न राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट्स (बीएलए) से सीधा संवाद करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि मतदाता सूची पूर्णतः त्रुटि-रहित होनी चाहिए। कठोतिया ने निर्देशित किया कि प्राप्त दावे और आपत्तियों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निपटारा सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने गैरमौजूद, स्थानांतरित और मृत (एएसडी) मतदाताओं की सूची का भौतिक सत्यापन पूरी गंभीरता से करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक है कि कोई भी पात्र मतदाता पंजीकरण से वंचित न रहे। फॉर्म भरते समय पूर्ण सावधानी बरतने के निर्देश भी दिए गए। इसके अतिरिक्त, संभागीय आयुक्त ने पहाड़ी उपखंड मुख्यालय पर उपखंड अधिकारी कार्यालय और तहसीलदार कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालयों में पत्रावलियों के संधारण, साफ-सफाई और कार्मिकों की उपस्थिति की जांच की। उन्होंने इलेक्शन सेल का भी अवलोकन किया और वहां चल रहे कार्यों की तकनीकी समीक्षा की। अधिकारियों को निर्वाचन से जुड़े कार्यों में शून्य त्रुटि की नीति अपनाने के निर्देश दिए गए। शिक्षा और सामुदायिक सहभागिता निरीक्षण के दौरान संभागीय आयुक्त ने ग्राम अऊ के स्कूल परिसर और शैक्षणिक व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि स्कूल परिसर काफी विस्तृत है और यहां बालिकाओं का शैक्षणिक स्तर संतोषजनक है। शिक्षा में सामुदायिक जुड़ाव अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रशासन और स्थानीय भामाशाहों के 'जन-सहयोग' से स्कूल में सुविधाओं का और अधिक विस्तार किया जाना चाहिए। ये रहे मौजूद इस निरीक्षण दौरे के दौरान उपखंड अधिकारी, तहसीलदार और निर्वाचन शाखा के अधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने संभागीय आयुक्त को विभागीय प्रगति से अवगत कराया।
खरगोन में टंट्या मामा की मूर्ति स्थापना को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि टेंडर धातु या मार्बल की मूर्ति के लिए निकाला गया था, लेकिन नगरपालिका ने फाइबर की मूर्ति स्थापित कर दी। इस मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष रवि नाईक के नेतृत्व में गुरुवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर भव्या मित्तल से शिकायत कर निष्पक्ष जांच की मांग की है। जानकारी के अनुसार, 24 सितंबर 2025 को प्रेसिडेंट इन काउंसिल (पीआईसी) की बैठक में संगमरमर पत्थर या धातु की मूर्ति लगाने का निर्णय लिया गया था। नगर पालिका परिषद खरगोन द्वारा जारी विज्ञप्ति में भी धातु या विशेष पत्थर की मूर्ति का उल्लेख था। इसके बावजूद, पिनाक ट्रेडिंग कंपनी खरगोन से 9 लाख 90 हजार रुपए में टंट्या मामा की मूर्ति खरीदने का फैसला किया गया। जानबूझकर अनदेखी का आरोपकांग्रेस जिलाध्यक्ष रवि नाईक ने बताया कि जब टंट्या मामा की मूर्ति स्थापित की गई, तो वह न धातु की थी और न ही पत्थर की, बल्कि फाइबर की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर पालिका परिषद ने संबंधित फर्म से मूर्ति प्राप्त करते समय भौतिक सत्यापन पर ध्यान नहीं दिया। नाईक के अनुसार, नगरपालिका के जिम्मेदार लोगों ने जानबूझकर अनदेखी की है, जो प्रथम दृष्टया आर्थिक अपराध की श्रेणी में आता है। उन्होंने दावा किया कि बाजार में इस तरह की फाइबर मूर्ति की कीमत लगभग एक लाख रुपए है। सात दिनों में जांच-कार्रवाई का आश्वासनकलेक्टर ने प्रतिनिधिमंडल को सात दिनों के भीतर जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है। कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समय में कार्रवाई नहीं की गई, तो पार्टी टंट्या मामा के अनुयायियों के साथ सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी। प्रतिनिधिमंडल में जिला कांग्रेस महासचिव जितेंद्र भावसार, प्रवक्ता राजेश मंडलोई, सौरभ निखोरिया और मांगीलाल मोरे शामिल थे। यह मूर्ति खरगोन के बिस्टान नाका टंट्या मामा तिराहा पर स्थापित की गई है। इसका अनावरण 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर खरगोन विधायक बालकृष्ण पाटीदार और नगर पालिका अध्यक्ष छाया जोशी ने समारोह पूर्वक किया था। यह 9 फीट ऊंची प्रतिमा है।
बिजनौर में किन्नरों के दो गुटों के बीच विवाद गहरा गया है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है। एक पक्ष ने दूसरे पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। झालू की किन्नर मुस्कान चौधरी ने अपने साथियों के साथ मीडिया से बात की। उन्होंने बिजनौर के रानी उर्फ लियाकत और लता उर्फ तहसीन पर आरोप लगाया कि वे उन्हें परेशान कर रहे हैं। मुस्कान के अनुसार, उन पर हिंदू से मुसलमान बनने का दबाव डाला जा रहा है और ऐसा न करने पर गद्दी छोड़ने की धमकी दी जा रही है। मुस्कान चौधरी ने यह भी आरोप लगाया कि दूसरा गुट उनके अधिकार क्षेत्र में जाकर बधाई मांगता है। वे अपने साथ बदमाश और बाउंसर रखते हैं। उन्होंने बताया कि ये लोग उनके खिलाफ कई झूठे मुकदमे दर्ज कराते हैं और जान से मारने की धमकी भी देते हैं। मुस्कान के अनुसार, यह पहली बार है जब गद्दी किसी हिंदू के पास आई है, जिससे दूसरा पक्ष नाराज है। मुस्कान ने बताया कि हीमपुर थाना क्षेत्र के गांव उनके अधिकार क्षेत्र में आते हैं, लेकिन दूसरा पक्ष वहां भी बधाई मांगने पहुंच जाता है। उन्होंने पुलिस और प्रशासन से इस मामले में सहायता और न्याय की मांग की है। इस दौरान उनके साथ राजकुमारी, शिवानी, रिया, सोनम, पूजा, रेशम और सना सहित कई अन्य किन्नर मौजूद रहे। वहीं, दूसरे पक्ष की रानी किन्नर ने भी हाल ही में थाना कोतवाली शहर पुलिस को एक शिकायती पत्र दिया है। उन्होंने भी मीडिया के सामने दूसरे पक्ष के किन्नरों पर गंभीर आरोप लगाए थे। पुलिस दोनों पक्षों की शिकायतों की जांच कर रही है।
उन्नाव में 92 बोतल अवैध शराब जब्त:नकली QR कोड वाली विदेशी शराब बेचने की तैयारी में था, एक गिरफ्तार
उन्नाव जिले में अवैध शराब की बिक्री और परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने 92 बोतल अवैध विदेशी शराब जब्त की और एक आरोपी को गिरफ्तार किया। बरामद शराब की बोतलों पर नकली क्यूआर कोड पाए गए। यह कार्रवाई जिलाधिकारी गौरांग राठी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह, संयुक्त आबकारी आयुक्त लखनऊ जोन एवं उप आबकारी आयुक्त लखनऊ प्रभार के निर्देशन में हुई। जिला आबकारी अधिकारी अनुराग मिश्र के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक ज्योति अग्रवाल ने हसनगंज क्षेत्र में थाना हसनगंज पुलिस के साथ पुछड़ा चौराहे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। पहले 2 तस्वीरें देखिए... चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध अवेंजर मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया गया। बाइक सवार ने टीम को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने तत्परता दिखाते हुए पीछा कर उसे फरहतपुर के पास पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान सीतापुर जनपद के ताल ग्राम निवासी अंकित पांडे पुत्र विश्व प्रकाश पांडे के रूप में हुई। उसकी मोटरसाइकिल की तलाशी लेने पर पीछे बंधी एक कैरेट से विभिन्न ब्रांडों की विदेशी मदिरा बरामद हुई। बरामद मदिरा में इंपीरियल ब्लू के 13 अध्धे, आईकॉनिक व्हाइट के 10 अध्धे, इंपीरियल ब्लू के 10 अध्धे, आईकॉनिक व्हाइट व्हिस्की के 27 पव्वे, ओल्ड मोंक ट्रिपल एक्स रम के 12 पव्वे, ओल्ड मोंक रम के 10 पव्वे और रॉयल स्टैग व्हिस्की के 10 पव्वे शामिल थे। इस प्रकार कुल 92 अवैध विदेशी मदिरा की बोतलें जब्त की गईं। जांच में पता चला कि सभी बोतलों पर लगे क्यूआर कोड नकली और कूटरचित थे। यह दर्शाता है कि शराब अवैध रूप से तैयार या लाई गई थी, जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान और जनस्वास्थ्य को गंभीर खतरा हो सकता था। आबकारी टीम ने मौके पर ही अवेंजर मोटरसाइकिल और समस्त अवैध मदिरा को जब्त कर लिया। आरोपी अंकित पांडे के खिलाफ थाना हसनगंज में आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जींद जिले में उचाना के लोधर स्थित नंबरदार स्वीट्स की दुकान में 4 जनवरी की सुबह आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। इस नुकसान के मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीण 9 जनवरी को एसडीएम दलजीत सिंह से मुलाकात करेंगे। दुकान मालिक संदीप ने बताया कि लोधर के किठाना रोड पर उनकी नंबरदार स्वीट्स के नाम से दुकान है। अज्ञात कारणों से लगी आग इतनी भीषण थी कि नरवाना और उचाना से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलानी पड़ीं। आग पर काबू पाने तक दुकान का लगभग 70 से 80 लाख रुपये का सामान पूरी तरह जल चुका था। परिवार के पालन-पोषण का जरिया थी दुकान संदीप के अनुसार, यह दुकान उनके परिवार के पालन-पोषण का एकमात्र जरिया थी। आगजनी से हुए इस भारी नुकसान के बाद उनके पास आय का कोई साधन नहीं बचा है। उन्होंने बताया कि परिवार का भरण-पोषण करने और अपने काम को दोबारा शुरू करने के लिए उन्हें मुआवजे की आवश्यकता है। ग्रामीणों ने किया समर्थन पूर्व सरपंच रमेश, पूर्व सरपंच सुरेश, पूर्व जिला पार्षद मंजीत, सतनाम नंबरदार, मंजीत, राजेश और विक्रम सहित अन्य ग्रामीणों ने संदीप का समर्थन किया। उन्होंने बताया कि संदीप के पास दुकान के अलावा कमाई का कोई अन्य जरिया नहीं है और उनके पास केवल आधा एकड़ के आसपास जमीन है। एसडीएम से करेंगे मुआवजे की मांग ग्रामीणों ने कहा कि मिठाई की दुकान से ही संदीप अपने परिवार का गुजारा करते थे। अब दुकान का सारा सामान जल जाने से उनकी आमदनी का कोई स्रोत नहीं बचा है। इसलिए, सभी ग्रामीण मिलकर एसडीएम से आगजनी से हुए नुकसान के लिए मुआवजे की मांग करेंगे।
सीहोर में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है। इस घटना के विरोध में गुरुवार शाम को कॉलेज का समस्त स्टाफ कोतवाली थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कॉलेज स्टाफ ने पुलिस को एक लिखित आवेदन दिया है, जिसमें कुछ लोगों के नाम भी दर्ज किए गए हैं। स्टाफ ने पुलिस से इन आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया है। शिकायत में कहा गया है कि इन व्यक्तियों ने कॉलेज में पढ़ाई के माहौल को बाधित किया, भय और आतंक का वातावरण बनाया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने शासकीय कार्य में भी बाधा डाली और प्राचार्य के साथ अभद्र व्यवहार किया।
बांग्लादेश में भारतीय पर हो रहे हमले के विरोध में बांग्लादेश सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए गुरुवार को श्री बजरंग सेना के द्वारा टॉवर चौक फ्रीगंज पर बांग्लादेशी प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। उज्जैन में बजरंग सेना ने बांग्लादेश में भारतीय पर हमले के विरोध में बांग्लादेश सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए टावर चौक पर प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेशी प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया।इस दौरान कार्यकर्ता ने बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी की। कार्यकर्ता ने दुर्गा पूजा के दौरान मंदिरों की सुरक्षा के लिए सेना को तैनाती हिंदुओं पर हो रहे हमले को लेकर बांग्लादेश सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए तत्काल उपाय करने की मांग की।श्री बजरंग सेना द्वारा बांग्लादेश के प्रधान मंत्री का पुतला दहन में सर्व हिंदू समाज उपस्थित रहे। प्रदेश महामंत्री मोहित विश्वकर्मा के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष संतोष विश्वकर्मा, हिंदूवादी नेता अर्जुन सोलंकी, जिला मंत्री नीरज सिसौदिया, नगर अध्यक्ष उमेश, जगदीश प्रजापत, आनंद सोनी, शुभम मालवीय, जीवन परमार, बंटी राउत, कुंदन मालवीय, सुधीर सोलंकी, रविन्द्र परमार, विजय परमार, वैभव शर्मा, कमल चौहान, विशाल मालवीय, मीडिया प्रभारी धीरज सिसोदिया भी उपस्थित रहे।
बरेली में ट्रक ने पिता-दो बेटों को कुचला, मौत:कोहरे से हुआ हादसा, तीनों मजदूरी करने जा रहे थे
बरेली में घने कोहरे और तेज रफ्तार के कारण हुए एक सड़क हादसे में पिता और उनके दो बेटों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना बृहस्पतिवार सुबह देवरनिया थाना क्षेत्र के गुडवर गांव के पास हुई, जब तीनों मजदूरी के लिए जा रहे थे। मृतकों की पहचान इटौआ गांव निवासी 55 वर्षीय पप्पू और उनके बेटे 15 वर्षीय विशाल तथा 20 वर्षीय विवेक के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, पप्पू सुबह करीब छह बजे दोनों बेटों को साथ लेकर मजदूरी करने किच्छा जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आए एक ट्रक ने उनकी बाइक को कुचल दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ट्रक चालक हादसे के बाद वाहन छोड़कर फरार हो गया। मृतकों की जेब से मिले कागजातों के आधार पर परिजनों को सूचना दी गई, जिसके बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों ने बताया कि पप्पू अपने छह बच्चों का पालन-पोषण मजदूरी के सहारे कर रहे थे। इस हादसे से परिवार पर गहरा दुख पड़ा है और उनके सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है।
जिला परिवहन अधिकारी ऑफिस पर एसीबी का छापा:आठ टीमों ने एक साथ की कार्रवाई, ठिकानों पर गहन तलाशी जारी
ब्यावर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को जिला परिवहन अधिकारी (डीटीओ) कार्यालय पर कार्रवाई की। एसीबी की आठ अलग-अलग टीमों ने विभिन्न स्थानों पर एक साथ छापे मारे। यह कार्रवाई अभी जारी है। जानकारी के अनुसार एसीबी की टीमें सुबह से सक्रिय हैं। वे डीटीओ कार्यालय सहित संबंधित ठिकानों पर गहन तलाशी ले रही हैं। सूत्रों ने बताया कि ब्यावर के जिला परिवहन अधिकारी के निवास और अन्य संबंधित स्थानों की भी तलाशी ली गई। इसके बाद एसीबी की टीम उन्हें अपने साथ जिला परिवहन कार्यालय लेकर पहुंची। एसीबी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। इस कार्रवाई से परिवहन विभाग में गहमागहमी का माहौल है।
डीग में नगर परिषद ने हटाया अतिक्रमण, लोगों का विरोध:दुकानों के आगे से टीनशेड और फुटपाथ ध्वस्त किए गए
डीग शहर में नगर परिषद ने गुरुवार को अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। इस दौरान दुकानों के आगे बने अवैध फुटपाथ और टीनशेड हटाए गए। यह अभियान गणेश मंदिर से शुरू होकर लक्ष्मण मंदिर तक चलाया गया। अभियान के दौरान नगर परिषद के कर्मचारियों को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया था। जेसीबी की सहायता से अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। नगर परिषद के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि कोई दुकानदार दोबारा अतिक्रमण करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अतिक्रमणकारियों से स्वेच्छा से अपना अतिक्रमण हटाने का आग्रह भी किया। इस अभियान में अतिक्रमण प्रभारी गौरव जांगिड़, राजाराम गुर्जर, नीटू पाराशर, यादराम जमादार, ओमप्रकाश जमादार सहित नगर परिषद के कई कर्मचारी मौजूद रहे।
सवाई माधोपुर जिले के डेकवा गांव में पारंपरिक लोक संस्कृति को सहेजते हुए पद दंगल का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न पद दंगल मंडलियों ने अपनी-अपनी शैली में धार्मिक कथाओं, गाथाओं और सामाजिक प्रसंगों की प्रभावशाली प्रस्तुति दी। इससे पूरा वातावरण भक्तिरस और लोक उत्साह से सराबोर हो गया। इस दौरान कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा भी इन प्रस्तुतियों पर थिरकने पर मजबूर हो गए और वह जमकर थिरके। कृषि मंत्री ने अमरूद महोत्सव को सफल बनाने की अपील कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने बताया कि जिले में आगामी 18 एवं 19 तारीख को अमरूद महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रदेश और केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों के साथ-साथ विभिन्न राज्यों से उन्नत व प्रगतिशील किसान भाग लेंगे। उन्होंने ग्रामवासियों व जनसमूहों से इस महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की। पद दंगल के दौरान लोक कलाकारों की सजीव प्रस्तुतियों के साथ डॉ. किरोड़ी लाल मीणा स्वयं भी नृत्य में सहभागी बने, जिससे कार्यक्रम में विशेष आकर्षण और उत्साह देखने को मिला। आयोजन ने ग्रामीण संस्कृति, सामूहिक सहभागिता और परंपराओं के संरक्षण का सशक्त संदेश दिया। आपको बता दें कि इससे पहले भी कई बार कृषि मंत्री विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान थिरकते हुए नजर आ चुके हैं।
खंडवा में गुरुवार शाम को एक एक्सीडेंट में स्कूटी और बाइक की टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि क्रॉसिंग के दौरान स्कूटी सवार युवक रोड़ पर खड़ा रह गया और तेज रफ्तार में आई बाइक से टकराकर स्कूटी चकनाचूर हो गई। हालांकि, मामला थाने तक नहीं पहुंचा। स्कूटी और बाइक सवार युवकों ने आपस में समझौता कर लिया। घटना इंदौर रोड़ पर टीवीएस शोरूम के सामने आई हुई है। हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया हैं। जिसके अनुसार, शाम 4 बजे के करीब एक बाइक सवार छैगांवमाखन की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहा था। जो कि जिला अस्पताल की ओर जा रहा था। इसी दौरान टीवीएस शोरूम के पास डिवाइडर के बीच से एक स्कूटी सवार रोड़ क्रॉस करने लगा। स्कूटी सवार को अंदाजा नहीं था कि तेज रफ्तार में आ रहे बाइक सवार से टक्कर हो जाएगी। वह स्कूटी लेकर डिवाइडर के बीच रोड क्रॉस करने लगा कि बाइक वाले ने उसकी स्कूटी को तेज रफ्तार में टक्कर मार दी। स्कूटी सवार खड़ा रह गया, बाइक वाला रौंदा गया हादसे में बाइक सवार राजा चौहान नाम के शख्स को चोटें आई हैं। वह स्कूटी को टक्कर मारते ही जमीन पर 10 फीट आगे जाकर गिर गया। गिरने के बाद उसने होश संभाला और खड़ा हो गया। इधर, स्कूटी सवार पवन यादव को किसी प्रकार की चोंट नहीं आई है। बाइक से भिड़ंत होते ही स्कूटी उसके पैरों के नीचे से खिसक कर आगे चली गई और वह वहीं खड़ा रह गया। हादसे के बाद राजा चौहान ने स्कूटी रिपेयरिंग की बात कहीं। दोनों पास में ही सुजुकी शोरूम पर पहुंच गए।
कार की डिग्गी में शराब की तस्करी:चंदौली में 6 शराब तस्कर गिरफ्तार, बिहार ले जाने की तैयारी में थे
चंदौली जिले में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सदर कोतवाली और बलुआ थाना पुलिस ने अलग-अलग अभियानों में कुल 6 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 67.625 लीटर अवैध शराब बरामद की गई, जिसे बिहार राज्य ले जाने की तैयारी थी। सदर कोतवाली पुलिस टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जांच के दौरान एक लग्जरी कार को रोका। तलाशी में कार की डिग्गी से विभिन्न ब्रांडों की 52 लीटर से अधिक अवैध अंग्रेजी शराब मिली। पुलिस ने कार में सवार चार तस्करों को तुरंत हिरासत में ले लिया। इनकी पहचान बिहार के रोहतास जिले के चेनारी गांव निवासी शंभु कुमार, शिवम, श्यामबाबू साह और सुनील कुमार के रूप में हुई है। इसी क्रम में, बलुआ थाना पुलिस ने भी दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई की। लक्ष्मगढ़ गांव के गेट के पास से एक आरोपी को लगभग छह लीटर अवैध शराब के साथ पकड़ा गया, जबकि पूरे रजई गांव के पास से एक अन्य आरोपी के पास से छह लीटर अवैध शराब बरामद हुई। इन आरोपियों की पहचान रमदत्तपुर के सुरेश चंद्र जायसवाल और लक्ष्मगढ़ गांव के संतोष यादव के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अपने महंगे शौक पूरे करने और अधिक मुनाफा कमाने के लिए शराब की तस्करी करते हैं। वे सरकारी दुकानों से फुटकर शराब खरीदकर इकट्ठा करते थे और फिर उसे बिहार राज्य भेज देते थे। पुलिस टीम अब इन आरोपियों के नेटवर्क को खंगाल रही है और आगे की जांच जारी है।
भोपाल के करीब 30 इलाकों में शुक्रवार को 2 से 7 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई पर असर पड़ेगा। जिन इलाकों में बिजली बंद रहेगी, उनमें मिसरोद, रत्नागिरी, सोनागिरी, आधारशिला, अरेरा क्लब, 74 बंगलो, शिवनगर समेत कई बड़े इलाके भी शामिल हैं। ऐसे में बिजली संबंधित जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि परेशानी का सामना न करना पड़े। इन इलाकों में पड़ेगा असर
आगरा में सर्दी और गलन से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। कोहरे व गलन को देखते हुए जिला प्रशासन ने 12वीं तक के सभी स्कूलों में 10 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है। 11 को रविवार है। यानी 12 जनवरी को स्कूल खुलेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रशेखर ने बताया कि सर्दी को देखते हुए छह से आठ जनवरी तक 12वीं तक समस्त स्कूलों में शैक्षणिक कार्य स्थगित रहेगा। आदेश समस्त बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा। आदेश का पालन न करने वाले स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले 8 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया था, लेकिन गलन और कोहरे को देखते हुए छुट्टी बढ़ा दी गई हैं।
बस्ती के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन किया। इसका उद्देश्य जनपद में बढ़ते साइबर अपराधों, विशेषकर फेक न्यूज़ के प्रसार पर प्रभावी अंकुश लगाना था। इस बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक श्यामकांत और क्षेत्राधिकारी सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। गोष्ठी को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वर्तमान में फेक न्यूज़, ऑनलाइन ठगी, फिशिंग, सोशल मीडिया फ्रॉड और ओटीपी आधारित ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि फेक न्यूज़ समाज में भ्रम फैलाने के साथ-साथ कानून-व्यवस्था की स्थिति को भी प्रभावित कर सकती है, इसलिए इस पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई अत्यंत आवश्यक है। एसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि साइबर अपराध से जुड़ी प्रत्येक शिकायत का तत्काल संज्ञान लिया जाए और प्राथमिक जांच के बाद पीड़ित को शीघ्र राहत प्रदान की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी साइबर अपराध की सूचना मिलने पर देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फेक न्यूज़ फैलाने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के भी आदेश दिए गए। इसके अतिरिक्त, जनपद में साइबर जागरूकता अभियान को और तेज करने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्कूलों, कॉलेजों, ग्राम पंचायतों और बाजारों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को फेक न्यूज़ और ऑनलाइन ठगी से बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी दी जाए। पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील की कि किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी, फेक न्यूज़ या साइबर अपराध की स्थिति में तुरंत नजदीकी थाने अथवा साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दें, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।
हरियाणा की कुरुक्षेत्र पुलिस ने अमेरिका की जगह युवक को थाईलैंड भेजकर साढ़े 8 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोपी एजेंट को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान विशाल कुमार निवासी बरगट के रूप में हुई। आरोपी विशाल को कोर्ट से 2 दिन के रिमांड पर लिया है। थाना बाबैन में बरखा राम निवासी रामशरण माजरा ने शिकायत दर्ज कराई कि वह वैल्डिंग का काम करता है। वह अपने बेटे को विदेश भेजना चाहता था। इसके लिए उसने एजेंट हरमन व विशाल से मुलाकात की। उन्होंने उसके बेटे को 15 लाख रुपए में अमेरिका भेजने का वादा किया। साढ़े 8 लाख एडवांस लिए आरोपी एजेंट ने उससे 5.86 लाख रुपए कागजात के साथ एडवांस लिए। कुछ समय बाद उसने आरोपियों ने 3 लाख रुपए मांगे तो उसने 2.63 लाख रुपए नकद दिए। बाद में आरोपी एजेंट ने उसके बेटे को अमेरिका की जगह थाईलैंड भेज दिया। आरोपी यहां से अमेरिका की टिकट करवाने की बात करते रहे। पैसे मांगने पर धमकी दी काफी समय बीत जाने के बाद आरोपी एजेंट ने उसके बेटे को अमेरिका नहीं भेजा। उसका बेटा वापस आया तो आरोपी से पैसे वापस मांगे, जिस पर आरोपी ने उनको जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी विशाल को गिरफ्तार कर लिया। दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।
जानलेवा हमले के मामले में दो वाहन जब्त:टोंक के गहलोद में युवकों पर किया था अटैक; एक की हो गई थी मौत
टोंक के पीपलू थाना इलाके के गहलोत गांव में पिछले महीने रंजिश में दो युवकों पर जानलेवा हमला किया गया था। इस मामले में पुलिस ने हमला में इस्तेमाल की गई दो पिकअप गाड़ियों को जब्त किया है। जानकारी अनुसार 17 दिसंबर की सुबह कार सवार हसीन खान समेत अन्य बदमाशों ने गहलोद चौराहा पर बैठे मुकेश व कालू जाट पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया था। दोनों के हाथ पैरों में फ्रैक्चर हो गया था। स्थानीय लोगों ने हमला करने वाले आरोपियों को बजरी माफिया बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की थी। ग्रामीणों ने झाड़ियां लगाकर रास्ता जाम कर दिया था। हमले में घायल हुए दो लोगों में से मुकेश जाट की 24 दिसंबर 2025 को जयपुर अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने अगले दिन गहलोद गांव में बनास नदी पर बने हाई लेवल ब्रिज के पास गहलोद चौराहा पर करीब चार घंटे धरना-प्रदर्शन किया था। प्रशासन ने मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए और घायल को 10 लाख रुपए आर्थिक सहायता दिलाए जाने की अनुशंषा करने, मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी व बजरी खनन में लिप्त पुलिसकर्मी के निलंबन सहित अन्य मांगों पर लिखित आश्वासन दिया था। इसके बाद लोगों ने धरना समाप्त किया था। अब तक इस मामले में अभी तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
बड़वानी जिले में पंचायत सचिव और सहायक सचिवों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया। मध्यप्रदेश पंचायत सचिव-सहायक सचिव संयुक्त मोर्चा के बैनर तले बड़ी संख्या में कर्मचारी एकत्रित हुए और नायब तहसीलदार बाबूसिंह निनामा को ज्ञापन दिया। कर्मचारियों ने मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। कम कर्मचारियों पर ज्यादा काम का दबाव सहायक सचिव महासंघ के अध्यक्ष दिलीप नावडे ने बताया कि ग्राम पंचायतों में केवल दो कर्मचारी होते हैं, जबकि काम बहुत अधिक है। एक साथ कई योजनाओं का काम होने से समय पर लक्ष्य पूरे करना मुश्किल हो जाता है। इससे कर्मचारियों पर लगातार दबाव बना रहता है। स्वास्थ्य विभाग के काम भी पंचायत अमले से उन्होंने बताया कि धरती आबा योजना, आयुष्मान कार्ड, 70 प्लस आयुष्मान कार्ड, बीओसीडब्ल्यू आयुष्मान कार्ड, कर्मकार मंडल आयुष्मान कार्ड और गर्भवती महिलाओं से जुड़े काम पंचायत अमले से कराए जा रहे हैं, जबकि ये मूल रूप से स्वास्थ्य विभाग के कार्य हैं। अतिरिक्त कामों के कारण पंचायत से जुड़े जरूरी कार्य प्रभावित हो रहे हैं और कर्मचारियों को नोटिस तक दिए जा रहे हैं। आयुष्मान कार्ड कार्य के बहिष्कार की चेतावनी कर्मचारियों ने मांग की कि ये सभी कार्य संबंधित विभागों से ही कराए जाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दबाव बनाया गया या कार्रवाई की गई, तो पंचायत अमला आयुष्मान कार्ड से जुड़ा कार्य नहीं करेगा और आंदोलन करेगा। सर्वे के दौरान सहायक सचिव पर हमला ज्ञापन में एक गंभीर घटना का भी जिक्र किया गया। जनपद पंचायत पाटी की ग्राम पंचायत ठान में पदस्थ सहायक सचिव मुकेश सोलंकी की ड्यूटी आवास प्लस 2024 सर्वे के सत्यापन में ग्राम पंचायत अतरसंभा में लगाई गई थी। सर्वे के दौरान कुछ लोगों ने उनके साथ गाली-गलौज की, मारपीट की और पत्थर से हमला किया, जिससे उन्हें सिर में गंभीर चोट आई। इस मामले में सिलावद थाने में एफआईआर दर्ज हुई है, लेकिन आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई। कर्मचारियों ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। मोबिलाइजरों को समय पर नहीं मिल रहा मानदेय पंचायत अमले ने बताया कि ग्राम पंचायतों में कार्य कर रहे पैसा मोबिलाइजरों को समय पर मानदेय नहीं मिलता। उनका मानदेय बहुत कम है, जिससे परिवार का पालन-पोषण मुश्किल हो रहा है। कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री द्वारा घोषित 8000 रुपए प्रतिमाह मानदेय को तत्काल लागू करने और बकाया भुगतान जल्द करने की मांग की। वेतन और कामकाज की व्यवस्था सुधारने की मांग ज्ञापन में यह भी बताया गया कि कई सहायक सचिवों को 5-6 माह से वेतन नहीं मिला है। वेतन प्रक्रिया जटिल है और समय पर भुगतान नहीं होता। मांग की गई कि हर माह 1 से 5 तारीख के बीच वेतन दिया जाए। साथ ही काम का स्पष्ट बंटवारा किया जाए, ताकि दबाव कम हो। कर्मचारियों ने कहा कि मनरेगा मांग आधारित योजना है, इसके बावजूद बिना मांग के मजदूरों के मस्टर निकालने का दबाव बनाया जाता है। इसी तरह बिना भुगतान के कार्य पूरे कराने का भी दबाव रहता है, जो नियमों के खिलाफ है। झूठी शिकायतों पर कार्रवाई की मांग पंचायत अमले ने सीएम हेल्पलाइन पर आने वाली झूठी शिकायतों का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि कई बार बाहरी लोग गलत शिकायतें करते हैं और कार्रवाई न होने से कर्मचारियों में डर का माहौल बनता है। ऐसे शिकायतकर्ताओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई। मांगें नहीं मानी तो करेंगे आंदोलन कर्मचारियों ने कहा कि उनकी 12 सूत्रीय मांगों का जल्द निराकरण किया जाए। यदि ऐसा नहीं हुआ, तो संयुक्त मोर्चा कलमबंद हड़ताल, क्रमिक भूख हड़ताल और उग्र प्रदर्शन जैसे आंदोलन करने को मजबूर होगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
सरगुजा जिले में धान उपार्जन और मिलिंग में गड़बड़ी के मामले में एक राइस मिल को सील कर दिया गया है। लखनपुर स्थित जगदंबा राइस मिल में की गई जांच के दौरान राइस मिल से 80 लाख रुपए का धान गायब मिला। गायब धान को फिर से समर्थन मूल्य में खरीदी के लिए बेचे जाने की आशंका है। सरगुजा जिले में यह राइस मिलों पर की गई दूसरी कार्रवाई है। इसके पहले अंबिकापुर के शिवम फूड प्रोडक्ट्स के राइस मिल पर कार्रवाई की गई थी। जानकारी के मुताबिक, लखनपुर तहसीलदार अंकिता पटेल, नायब तहसीलदार एवं खाद्य निरीक्षक के संयुक्त टीम ने लखनपुर के जगदंबा राइस मिल में छापा मारा। जांच में पता चला कि, राइस मिल ने रिकार्ड में समितियों से कुल 13,480 क्विंटल धान उठाव दिखाया। मौके पर किए गए भौतिक सत्यापन में केवल 10,880 क्विंटल धान ही उपलब्ध पाया गया। राइस मिल में कुल 2,600 क्विंटल धान कम पाया गया, जिसकी कीमत 80 लाख रुपए से अधिक है। सील किया गया राइस मिल, होगी जांच प्रशासनिक अमले ने जगदंबा राइस मिल को सील कर दिया गया है। प्रशासन मामले की विस्तृत जांच कर रही है। राइस मिल के संचालक हरविंद अग्रवाल हैं, जो राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी ऐसे निरीक्षण और जांच अभियान निरंतर जारी रहेंगे। सरगुजा जिले में राइस मिलर्स पर दूसरी कार्रवाई सरगुजा जिले में राइस मिलों पर की गई यह दूसरी कार्रवाई है। इससे पहले 18 दिसंबर 2025 को मेसर्स शिवम फूड प्रोडक्ट, कंठी स्थित राइस मिल की जांच की गई थी, जिसमें एक करोड़ 22 लाख कीमत का 3946 क्विंटल धान कम पाया गया था। राइस मिल ने 11,880 क्विंटल धान का उठाव करना बताया, जबकि भौतिक सत्यापन में 9,867 बोरी धान कम मिला। निरीक्षण के दौरान मिलिंग काम और मशीन बंद पाई गई। स्टॉक संबंधी अभिलेख एवं दस्तावेज भी प्रस्तुत नहीं किए गए। इस मामले में छत्तीसगढ़ चावल उपार्जन आदेश 2016 की कंडिका 4(3), 4(5), 6(1) एवं 6(3) का उल्लंघन पाया गया है, जो आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत कलेक्टर न्यायालय में प्रकरण पेश किया गया है। फिर से खरीदी में खपाया जा रहा धान राइस मिलरों की तरफ से धान को फिर से समर्थन मूल्य में खरीदी में खपाए जाने की आशंका है। राइस मिलरों कागजों में ही धान का उठाव कर लेते हैं, जिससे समितियों में धान को बिचौलियों और दूसरे किसानों के नाम पर चढ़ा दिया जाता है। इसके अलावा राइस मिलर्स के उठाए गए धान को राइस मिलों के बजाय बिचौलियों को दे दिया जाता है, जो समितियों में धान का खपाते हैं। तक 10 प्रतिशत उठाव, खरीदी हो सकती है प्रभावित इस साल कस्टम मिलिंग में राइस मिलरों ने रुचि नहीं दिखाई है। राइस मिलरों अब तक समितियों से मात्र 10 प्रतिशत धान का उठाव किया गया है, जिसके कारण कई समितियों में धान रखने की जगह नहीं बची है और धान खरीदी प्रभावित होने की आशंका बनी हुई है।
नमस्कार, कानपुर में आज (गुरुवार) की बड़ी खबर… 7 बच्चों की मां की हत्या कर प्रेमी ने खेत में दफनाया। बेटे की शिकायत पर पुलिस ने कब्र खोदकर कंकाल निकाला। कल्याणपुर में युवक का सिर कूंचकर मर्डर। घर से 200 मीटर दूरी पर खाली प्लॉट में शव मिला। कानपुर में वाटर लाइन से घरों में सीवर का पानी पहुंच रहा है। बुजुर्ग–बच्चे बीमार पड़े। लोगें में इंदौर जैसी घटना का डर सता रहा। नाबालिग से गैंगेरप का आरोपी पत्रकार गिड़गिड़ाया। बोला मुझे फंसाया गया। लड़की को कभी देखा भी नहीं। आरोपी दरोगा फरार है। कानपुर की ऐसी ही 10 बड़ी खबरों से गुजरने के लिए ऊपर वीडियो पर क्लिक करें…।
'दो तरीके हो सकते हैं, या तो आप शहर में अव्यवस्थाओं की जांच कराएं या फिर मुझे नगर निगम का अधिकारी बना दो, फिर देखना 15 दिन में शीशे की तरफ से साफ दिखा दूंगा। फिर देखना बदलाव।'ये कहना है कि आगरा के कांग्रेस महानगर अध्यक्ष अमित सिंह का। शहर की जनसस्याओं के समाधान की मांग को लेकर उन्होंने अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर गुरुवार को नगर निगम का घेराव किया। इस दौरान ज्ञापन देने से पहले अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार से उनकी तीखी बहस हो गई।अब विस्तार से पढ़िये...कांग्रेस महानगर अमित सिंह के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ता और उनके समर्थक गुरुवार दोपहर को नगर निगम पहुंचे। यहां उन्होंने शहर की जनसमस्याओं के संबंध में नगर निगम का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया।लगभग एक घंटे तक भीषण ठंड में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार को ज्ञापन दिया। उन्होंने शहर की कई समस्याओं को उठाया। जिस पर अपर नगर आयुक्त ने उनके समाधान का आश्वासन दिया। ये उठाईं प्रमुख समस्याएं
जिला मुख्यालय के समीप स्थित ससेडी गांव के सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल की भूमि पर कथित अतिक्रमण और फर्जी तरीके से पट्टे जारी करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने इस संबंध में करौली के जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर स्कूल के सामने की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने और संदिग्ध पट्टों को निरस्त करने की मांग की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ग्राम ससेडी स्थित सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल में आसपास के पांच गांवों के करीब 600 छात्र-छात्राएं अध्ययन करते हैं। स्कूल के सामने स्थित भूमि स्कूल परिसर की ही बताई जा रही है, लेकिन कुछ स्थानीय व्यक्तियों द्वारा उस जमीन पर मिट्टी डलवाकर कब्जा कर लिया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि संबंधित लोगों ने इस जमीन के फर्जी और गोपनीय तरीके से पट्टे बनवा लिए, जिसकी जानकारी ग्रामवासियों को नहीं दी गई। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल के सामने की जमीन पर अतिक्रमण होने से न केवल शैक्षणिक वातावरण प्रभावित हो रहा है, बल्कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी खतरा बना हुआ है। उन्होंने आशंका जताई कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो भविष्य में स्कूल परिसर और विद्यार्थियों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की कि स्कूल की जमीन पर बनाए गए सभी फर्जी पट्टों को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए और अतिक्रमण हटवाकर भूमि को स्कूल के उपयोग हेतु सुरक्षित किया जाए। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि प्रशासन शीघ्र कार्रवाई कर विद्यार्थियों के भविष्य और शिक्षा व्यवस्था को सुरक्षित करेगा।
चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री एवं बैतूल जिले के प्रभारी मंत्री ने केंद्र सरकार की रोजगार योजनाओं में किए गए बदलावों को समय की आवश्यकता बताया है। उन्होंने कहा कि जो योजना कभी नरेगा के नाम से शुरू हुई थी, वह अब लगभग 20 साल पुरानी हो चुकी है। विकसित भारत के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए नई तकनीक और भविष्य की जरूरतों के अनुसार इसमें बदलाव किया गया है। मंत्री ने कहा कि मनरेगा के तहत लंबे समय से फर्जी मास्टर रोल, मशीनों से काम दिखाने और बिना श्रमिकों के भुगतान निकालने जैसी शिकायतें सामने आती रही हैं। इन गड़बड़ियों पर रोक लगाने के लिए अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित ऑडिट सिस्टम लागू किया जा रहा है। इससे कार्यों की रियल टाइम मॉनिटरिंग होगी और शिकायतों का समाधान नए कानून के तहत तय समय-सीमा में किया जाएगा। ट्रैकिंग से भुगतान में देरी कम होगीउन्होंने बताया कि नई व्यवस्था के तहत मजदूरों को समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। तकनीकी ऑडिट और डिजिटल ट्रैकिंग से भुगतान में होने वाली देरी कम होगी। योजना का मूल उद्देश्य मजदूरों को उनके घर के आसपास ही रोजगार उपलब्ध कराना है, जिससे पलायन पर प्रभावी रोक लग सके। इसके साथ ही अनुसूचित जाति वर्ग के मजदूरों को अतिरिक्त रोजगार दिवस देते हुए कुल 150 दिन तक काम उपलब्ध कराया जाएगा। विपक्ष राजनीतिक लाभ का मुद्दा बना रहाकांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए मंत्री ने कहा कि मनरेगा का श्रेय लेने की कोशिशें निरर्थक हैं। उन्होंने कहा कि अब तक इस योजना पर 11 लाख करोड़ रुपए से अधिक खर्च किए जा चुके हैं, लेकिन स्थायी परिसंपत्तियों का अपेक्षित निर्माण नहीं हो सका। नई व्यवस्था में खर्च स्थायी संरचनाओं पर किया जाएगा, ताकि ग्रामीण विकास का प्रत्यक्ष लाभ लोगों तक पहुंचे। नाम बदलने को लेकर कांग्रेस की आलोचना पर तंज कसते हुए मंत्री ने कहा कि विपक्ष सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए मुद्दा बना रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस से पूछा जाना चाहिए कि उसे ‘रामजी’ नाम से क्या आपत्ति है। मंत्री ने स्पष्ट किया कि इस योजना का किसी व्यक्ति विशेष से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी भी कानून या बिल का नाम व्यक्ति के आधार पर नहीं रखा जाता और महात्मा गांधी के नाम से भी सरकार को कोई आपत्ति नहीं है, बल्कि उनकी प्रेरणा से ही योजनाओं को मजबूत किया जा रहा है। कुछ राज्य सरकारों के विरोध पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री ने इसे पूरी तरह राजनीतिक करार दिया। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने एनडीए पर भरोसा जताया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह योजना विकास को केंद्र में रखकर तैयार की गई है, न कि राजनीति के लिए।
सलूंबर में राष्ट्रीय आयुष मिशन और आयुर्वेद विभाग के संयुक्त देखरेख में आयोजित 10 दिवसीय निशुल्क आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर के चौथे दिन भी लोगों में आयुर्वेद के प्रति उत्साह देखा गया। शिविर में लगातार व्यापक जनभागीदारी दर्ज की जा रही है। शिविर के चौथे दिन गैर-संक्रामक रोगों (एनसीडी) से पीड़ित 84 मरीजों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया। इन रोगों में मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मोटापा, हृदय रोग और थायरॉयड जैसी बीमारियां शामिल थीं। स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स ने पंचकर्म चिकित्सा, आयुर्वेदिक औषधियों और जीवनशैली में सुधार के माध्यम से इन रोगों का उपचार किया। शिविर की बहिरंग ओपीडी में कुल 320 मरीजों का उपचार किया गया, जबकि 132 मरीजों ने पंचकर्म चिकित्सा का लाभ उठाया। पंचकर्म के तहत स्नेहन से मांसपेशियों को मजबूती, स्वेदन से शरीर का शुद्धिकरण, कटी बस्ती से कमर दर्द का उपचार, जानू बस्ती से घुटनों की समस्या का समाधान और ग्रीवा बस्ती से गर्दन दर्द में राहत प्रदान की गई। शिविर में 6 मरीजों का अग्निकर्म भी किया गया, जो पुराने दर्द, सूजन और मांसपेशीय तनाव में प्रभावी माना जाता है। इसके अलावा, मौसमी बीमारियों से बचाव और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से 147 लोगों को निशुल्क आयुर्वेदिक क्वाथ पिलाया गया। शिविर की सफलता में डॉक्टर्स के साथ-साथ आयुर्वेद कंपाउंडर और नर्सिंग स्टाफ की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। सेवा कार्यों में प्रदीप कुमार व्यास, रामलाल मीणा, शंकरलाल मीणा, शंकरलाल खराड़ी, किरण कुमार गर्ग, दिनेश कुमार चौबीस, कन्हैयालाल नागदा, चंद्रेश परमार, महावीर कुमार सालवी, भेरूलाल मीणा, विपुल कुमार, प्रभुलाल डामोर, प्रकाश मड्डा, ललित कुमार कलाल, मंजू कुमारी मेघवाल, विष्णु अहारी, राजकुमारी खराड़ी और मीनाक्षी सालवी ने अपनी सेवाएं दीं। महावीर इंटरनेशनल द्वारा शिविर में मरीजों के परिजनों के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई। शिविर के दौरान डॉ. जितेंद्र जोशी (सहायक नोडल अधिकारी, जिला सलूंबर) और डॉ. अख्तर हुसैन (शिविर प्रभारी) उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धतियों को जन-जन तक पहुंचाना है, और यह शिविर अपने उद्देश्य में सफल रहा है।
यमुनानगर जिले में तांत्रिक सिद्धि की अंधी आस्था में 4 साल के मासूम प्रिंस की बेरहमी से हत्या करने वाले आरोपी दंपती की पुलिस रिमांड आज गुरुवार को पूरी हो गई। कोर्ट में पेशी के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई रस्सी और कपड़ा बरामद कर लिया गया, जिससे प्रिंस को पहले बांधा गया और फिर गला घोटकर उसकी जान ली गई थी। यह बरामदगी केस में अहम सबूत मानी जा रही है, जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। तंत्र-मंत्र की सिद्धि प्राप्त करने के लिए ली जान यह सनसनीखेज वारदात 30 जुलाई 2025 की है, जब कामी माजरा गांव निवासी रविंदर के इकलौते बेटे प्रिंस (उम्र 4 साल, 5 बहनों के बीच इकलौता भाई) का अपहरण कर लिया गया। अगले दिन पांसरा गांव में ट्यूबवेल के पास नाले से उसका शव बरामद हुआ। पोस्टमॉर्टम में गला घोटने से मौत की पुष्टि हुई। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि हत्या के पीछे तंत्र-मंत्र की सिद्धि प्राप्त करने की लालसा थी। आरोपी शिवकुमार उर्फ सोनी (जोगिंदर नगर निवासी, पेशे से मजदूर लेकिन खुद को तांत्रिक बताता था) और उसकी पत्नी भारती (मृतक प्रिंस की चचेरी बहन) ने मिलकर यह जघन्य अपराध किया। शिवकुमार अपनी तांत्रिक शक्तियां बढ़ाने के लिए इकलौते बेटे की बलि चाहता था और प्रिंस इसके लिए चुना गया। श्मशान घाट में गला दबाकर दी बलि 30 जुलाई 2025 को आरोपी शिवकुमार के बेटे के बर्थडे पार्टी में प्रिंस भी शामिल हुआ। मेहमानों के जाने के बाद शाम करीब 6 बजे आरोपियों ने प्रिंस को उसके घर के बाहर से किडनैप कर अपने घर में छिपाया। रात में उसे श्मशान घाट ले जाकर तंत्र-मंत्र की विधि पूरी की, फिर गला घोटकर हत्या कर दी। शव को नाले में फेंक दिया ताकि पकड़े न जाएं। वारदात में दो नाबालिगों का भी हाथ था, जिन्हें गिरफ्तार करके बाल सुधार गृह में भेज दिया गया। पुलिस ने मुख्य आरोपी शिव कुमार और उसकी पत्नी भारती को रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो कई खुलासे हुए। डीएसपी रजत गुलिया ने बताया कि रिमांड के दौरान महत्वपूर्ण सबूत बरामद हुए हैं। जांच जारी है।
MP दिनभर: MP दिनभर में आज दिनभर की 10 चुनिंदा बड़ी खबरों को VIDEO में देखने के लिए ऊपर क्लिक करें।दिनभर की 10 बड़ी खबरों को विस्तार से यहां पढ़ भी सकते हैं। तो आइए जानते है, एमपी में आज, क्या रहा खास. 1. रीवा जिला कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, वकीलों के चेंबर खाली कराए गए रीवा में गुरुवार को नए जिला कोर्ट भवन को बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी भरा ई-मेल जिला एवं सत्र न्यायाधीश को मिला था, जिसे प्रिंसिपल डीजे ने एसपी को फॉरवर्ड किया। पुलिस-बम स्क्वॉड कोर्ट परिसर पहुंची और सुरक्षा कड़ी कर दी। वकीलों के चेंबर खाली कराए गए, कर्मचारियों औरलोगों को बाहर निकाला। पढ़ें पूरी खबर 2. भोपाल में स्लॉटर हाउस सील, दावा- PHQ के सामने पकड़े गए ट्रक में गोमांस होने की पुष्टिभोपाल में PHQ के सामने पकड़े गए मांस से भरे ट्रक के मामले में प्रशासन ने स्लॉटर हाउस को सील कर दिया है। दावा है कि जांच रिपोर्ट में गोमांस होने की पुष्टि के बाद कार्रवाई हुई। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कमिश्नर कार्यालय के बाहर नारेबाजी की। स्लॉटर हाउस संचालक असलम चमड़ा हिरासत में हैं, उससे पूछताछ की जा रही है। पढ़ें पूरी खबर 3. डिंडौरी में एयर एम्बुलेंस 15 मिनट मंडराती रही, हेलीपैड के तार हटवाए; ट्यूमर मरीज को किया एयरलिफ्ट डिंडौरी में रीढ़ की हड्डी में ट्यूमर से पीड़ित कीर्ति चंदेल (21) को भोपाल एम्स शिफ्ट करने के लिए एयर एम्बुलेंस 15 मिनट तक आसमान में मंडराती रही। हेलीपैड के आसपास बिजली के तार होने से पायलट को लैंडिंग में परेशानी हुई। पायलट के कहने पर प्रशासन ने तुरंत तार हटवाए। कीर्ति को डिंडौरी जिला अस्पताल से सुरक्षित एयरलिफ्ट कर भोपाल एम्स पहुंचाया। पढ़ें पूरी खबर 4. दमोह में घर में लटकी 3 लाशें: पति-पत्नी और डेढ़ साल की बेटी की मौत, पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए शवदमोह के तेंदूखेड़ा में पति मनीष केवट (30), पत्नी दसौदा और डेढ़ साल की बेटी आरोही के शव घर में फंदे पर लटके मिले। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और दरवाजा तोड़कर शव निकाले। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पड़ोसियों और परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं। एसपी ने कहा कि दीवार पर कुछ लिखा मिला है, जांच जारी है। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं। पढ़ें पूरी खबर 5. MP में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा: खजुराहो सबसे ठंडा, कई ट्रेनें लेट, स्कूलों का समय बदला मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा जारी है। खजुराहो सबसे ठंडा रहा, यहां तापमान 3.2 डिग्री दर्ज किया गया। सीहोर, छिंदवाड़ा और मुरैना में ओस बर्फ में बदल गई। इंदौर में आठवीं तक की क्लासेस सुबह 9:30 बजे से शुरू होंगी। कोहरे के कारण दिल्ली-भोपाल-इंदौर और उज्जैन आने वाली कई ट्रेनें लेट हैं। मौसम विभाग के अनुसार जनवरी में सर्दी और बढ़ेगी। पढ़ें पूरी खबर 6. 85 दिनों बाद धनपुरी खदान से निकाला शव: अनिल कुशवाहा का आज अंतिम संस्कारसाउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की धनपुरी खदान में 11 अक्टूबर 2025 को डूबे अनिल कुशवाहा का शव 85 दिन बाद निकाला गया। खदान में ट्रिपर के भीतर मिला शव। पत्नी आरती ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अंतिम संस्कार की मांग की थी। हाईकोर्ट के निर्देश पर 40 फीट गहरे पानी से मशीनों से निकाला गया। परिजन की मौजूदगी में शव की पहचान हुई। पढ़ें पूरी खबर 7. उज्जैन में महिला पर हमला: हरसिद्धि मंदिर के सामने शिकायत के बाद गला दबाया और पीटाउज्जैन में हरसिद्धि मंदिर के सामने अवैध अतिक्रमण की शिकायत करने वाली राधा प्रजापति पर यशपाल और उसके साथियों ने हमला कर गला दबाया और पिटाई की। घटना का वीडियो सामने आया। मारपीट में राधा के कंधे, मुंह और हाथ में गंभीर चोटें आईं, उसे चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने पीड़िता की बेटी से बयान दर्ज किए हैं। पढ़ें पूरी खबर पॉजिटिव खबर8.एमपी हाईकोर्ट: प्रोबेशन में वेतन कटौती अवैध, कर्मचारियों को एरियर्स सहित राशि लौटाने का आदेश जबलपुर हाईकोर्ट ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत दी। कोर्ट ने प्रोबेशन के दौरान वेतन में की गई कटौती को अवैध ठहराया और सरकार को निर्देश दिया कि कर्मचारियों को एरियर्स सहित पूरा वेतन लौटाया जाए। GAD का 12 दिसंबर 2019 का परिपत्र निरस्त किया गया। बेंच ने कहा कि जब कर्मचारियों से 100% काम लिया जा रहा है, तो वेतन में कटौती का कोई औचित्य नहीं है। पढ़ें पूरी खबर खबर जरा हटके9. उज्जैन में पागल कुत्ते ने 40 लोगों को काटा, मौत के बाद इलाके में दहशत; ग्वालियर में 12 कुत्तों ने छात्र पर हमलाउज्जैन के महिदपुर में बुधवार को एक कुत्ते ने 40 लोगों को काट दिया। नगर पालिका ने घेराबंदी कर कुत्ते को पकड़ा, जिसके कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। घटना से इलाके में दहशत फैल गई और घायल फिर अस्पताल पहुंचे। वहीं, ग्वालियर में बुधवार को 12 कुत्तों ने एक स्कूली छात्र पर हमला किया, जिसे भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। पढ़ें पूरी खबर कल का बिग इवेंट10. सीएम मोहन यादव आज सीधी में विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण करेंगे, 3 बार रद्द हुए दौरे के बाद फाइनलमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तीन बार रद्द होने के बाद शुक्रवार को सीधी का दौरा फाइनल किया है। वे जिले में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। इससे पहले भी मुख्यमंत्री ने सीधी के गोपदबनास में लाड़ली बहना योजना और अन्य योजनाओं का उद्घाटन किया था।
छिंदवाड़ा: “श्रद्धा और सबूरी” के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने वाले श्री शिरडी साईं बाबा की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के पावन अवसर पर सच्चिदानंद सेवा समिति, शिर्डी साईं मंदिर विवेकानंद कॉलोनी द्वारा आयोजित दिव्य रजत महोत्सव अपने समापन की ओर है। इसी क्रम में 18 जनवरी 2026, रविवार को दोपहर 12 बजे शहर में एक भव्य एवं दिव्य विशाल साईं रथ यात्रा व शोभा यात्रा निकाली जाएगी। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि यह रथ यात्रा केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि पिछले 25 वर्षों की अखंड साईं साधना, सेवा और समर्पण की जीवंत झलक होगी। इस दौरान काष्ठ से निर्मित भव्य रथ पर साईं बाबा विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देंगे। प्रमुख मार्गों से गुजरेगी रथ यात्रा रथ यात्रा का शुभारंभ शिर्डी साईं मंदिर, विवेकानंद कॉलोनी से होगा, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई छोटी बाजार स्थित शिर्डी साईं मंदिर में संपन्न होगी। यात्रा मार्ग को लेकर भक्तों में खासा उत्साह है। समिति ने श्रद्धालुओं से अपने-अपने घरों के सामने रंगोली, स्वागत द्वार, दीप प्रज्वलन और पुष्प वर्षा कर साईं बाबा के स्वागत का आग्रह किया है। रथ यात्रा में भक्ति के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भी अद्भुत संगम देखने को मिलेगा भगवान महाकाल की जीवंत झांकी (निर्माता: पियूष शर्मा), बिछुआ विकासखंड की आदिवासी सेला नृत्य प्रस्तुति (जय बजरंग मंडल, सिलोटा रैख्यतवाड़ी), श्री शिरडी साईं बाबा की चलित झांकी, जिसमें साईं लीलाओं का सजीव चित्रण, छिंदवाड़ा का प्रसिद्ध सरगम बैंड, साईं भजनों की भक्तिमय प्रस्तुति और यात्रा के दौरान पूजन-अर्चन, आतिशबाजी और प्रसाद वितरण की भी भव्य व्यवस्था की गई है। 25 वर्षों की अखंड सेवा का गौरवशाली इतिहास सच्चिदानंद सेवा समिति द्वारा 20 नवंबर 1999 को श्री शिरडी साईं बाबा की प्रतिमा स्थापना के साथ सेवा यात्रा की शुरुआत हुई थी, जो आज 25 वर्षों की अखंड साधना का प्रतीक बन चुकी है। मंदिर में प्रतिदिन काकड़ आरती से लेकर शैज आरती तक सभी परंपरागत पूजन विधियां नियमित रूप से संपन्न हो रही हैं। अधिकाधिक संख्या में शामिल होने की अपील समिति ने सभी साईं भक्तों, धार्मिक-सांस्कृतिक संस्थाओं, रामायण मंडलों, भजन मंडलों, महिला मंडलों एवं समाजसेवी संगठनों से आग्रह किया है कि वे तन-मन-धन से सहयोग कर इस ऐतिहासिक रजत महोत्सव के साक्षी बनें। पत्रकार वार्ता में समिति के अध्यक्ष एसवी पुराणिक, उपाध्यक्ष जयंत बक्षी, सचिव शिव माटे, कोषाध्यक्ष देव राव उपासे एवं आनंद बक्षी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
नीमच के सर्राफा व्यापारियों में सोने-चांदी की कीमतों में वृद्धि के साथ ही असुरक्षा और झूठे कानूनी मामलों का भय बढ़ गया है। गुरुवार शाम को नीमच सर्राफा व्यापारी एसोसिएशन के बैनर तले बड़ी संख्या में व्यापारी एकजुट होकर एसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया को दो अलग-अलग ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं के त्वरित निराकरण की मांग की। व्यापारियों ने प्रशासन को बताया कि जब से कीमती धातुओं के दाम बढ़े हैं, कुछ तत्व सक्रिय हो गए हैं। ये पुराने समय में गिरवी रखे गए गहनों के नाम पर व्यापारियों के खिलाफ झूठे और निराधार आवेदन दे रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि पुलिस को ऐसी शिकायतों में फरियादी से गहनों का पक्का बिल, गिरवी रखने की रसीद या ब्याज भुगतान के दस्तावेजी सबूत मांगने चाहिए। उन्होंने मांग की कि बिना किसी ठोस साक्ष्य या अनुबंध के केवल मौखिक आरोपों के आधार पर व्यापारियों को थाने बुलाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित न किया जाए। व्यापारियों के अनुसार, लेनदेन से जुड़े ऐसे विवाद प्राथमिक रूप से सिविल न्यायालय के दायरे में आते हैं। ज्ञापन के माध्यम से व्यापारियों ने बाजार की सुरक्षा व्यवस्था और बेलगाम यातायात का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया। एसोसिएशन ने पुस्तक बाजार, नया बाजार और सर्राफा क्षेत्र में पूर्व की भांति पुलिस गश्त को फिर से सुचारू करने की मांग की, ताकि लूट और चोरी जैसी वारदातों को रोका जा सके। व्यापारियों ने हाल ही में तिलक मार्ग पर हुई एक घटना का हवाला देते हुए बताया कि अनियंत्रित गति से चलने वाले लोडिंग टेम्पो दुकानों में घुस रहे हैं, जिससे जान-माल का खतरा बना रहता है और आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित होती है। उन्होंने मुख्य बाजार में इन लोडिंग वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने और पुलिस बल की मौजूदगी बढ़ाने की मांग की। एएसपी नवल सिंह सिसोदिया ने व्यापारियों की शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए निष्पक्ष जांच और सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने का भरोसा दिलाया है। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि झूठी शिकायतों के आधार पर उनका उत्पीड़न नहीं रुका, तो व्यापारी संघ आगे की रणनीति बनाने पर मजबूर होगा।
ग्वालियर के दीन दयाल नगर इलाके में एक महिला और उसके बेटे के साथ पड़ोसी ने मारपीट की। यह घटना बुधवार दोपहर करीब 1 से 2 बजे के बीच की है, जो पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़िता ने महाराजपुरा थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित महिला ने बताया कि उनके पड़ोसी नरेंद्र शर्मा और मनीष शर्मा एक कुत्ते को लाठी-डंडों से पीट रहे थे। जब उनके बेटे ने इस घटना का वीडियो बनाना शुरू किया, तो मनीष शर्मा उसे मारने के लिए दौड़े। बेटे को बचाने के लिए वह बीच में आईं, जिस पर उनके साथ भी मारपीट की गई। रागनी सिंह ने बताया कि वह एनिमल लवर हैं और उन्होंने पड़ोसियों के इस कृत्य का विरोध किया था। महिला ने आरोप लगाया कि पड़ोसी ने उस पर अश्लील टिप्पणियां कीं और बेटे का मोबाइल फोन भी तोड़ दिया। शिकायत में यह भी कहा गया है कि आरोपी ने उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। मामले की जानकारी देते हुए पीड़िता ने बताया कि जब वह शिकायत लेकर थाने पहुंची, तो वहां उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। उसने मारपीट के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपे थे, इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। घटना के बाद से वह घर से बाहर निकलने में भी डर महसूस कर रही है। इस मामले को लेकर सीएसपी रॉबिन जैन ने बताया कि कुछ महिलाओं ने मारपीट की शिकायत को लेकर लिखित आवेदन दिया है। शिकायत में अन्य आरोपियों के नाम भी शामिल किए गए हैं। महिलाओं के आवेदन पर संबंधित थाना प्रभारी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कोरबा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन की सुविधा उपलब्ध नहीं होने से मरीज परेशान हैं। प्रशासन ने सीएसआर और डीएमएफ मद से मशीन खरीद के लिए राशि आवंटित की थी, लेकिन सप्लायरों की अरुचि के कारण टेंडर प्रक्रिया अधर में लटकी हुई है। इस स्थिति में मरीजों को सीटी स्कैन जांच के लिए निजी अस्पतालों या लैब का रुख करना पड़ रहा है। अस्पताल प्रबंधन ने शहर के दो निजी अस्पतालों से रियायती दरों पर जांच के लिए टाइअप भी किया था, लेकिन सीजीएचएस दरें इसमें बाधा बन रही हैं। मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. गोपाल कंवर ने बताया कि मशीन की आपूर्ति के लिए किसी फर्म के तैयार होने का इंतजार करना पड़ सकता है। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि टाइअप के बावजूद मरीजों को निजी अस्पतालों में निर्धारित शुल्क चुकाना पड़ रहा है, या उन्हें बिना जांच के वापस लौटना पड़ रहा है। जांच के लिए निजी लैबों में देने पड़ रहे हैं अधिक शुल्क मरीजों और उनके परिजनों को सीटी स्कैन जांच के लिए निजी लैबों में अधिक शुल्क चुकाना पड़ रहा है, जिससे उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए अस्पताल प्रबंधन ने निजी अस्पताल संचालकों के साथ बैठक की तैयारी शुरू कर दी है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने जांच की बात कही जिला स्वास्थ्य अधिकारी एस.एन. किसी ने इस संबंध में बताया कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निजी अस्पतालों से टाइअप है। उनके अनुसार, आयुष्मान कार्ड एक बार ब्लॉक होने के बाद मरीज से शुल्क नहीं लिया जा सकता और इस मामले की जांच कराई जाएगी।
मध्य प्रदेश के हथकरघा, सिल्क और पारंपरिक वस्त्रों को जल्द ही अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलने का रास्ता खुल सकता है। मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने गुवाहाटी में गुरुवार को आयोजित राष्ट्रीय वस्त्र मंत्रियों के सम्मेलन में कहा कि मध्य प्रदेश सरकार वस्त्र उद्योग को रोजगारपरक औद्योगिक विकास की धुरी मानते हुए आगे बढ़ रही है।इसी क्रम में उन्होंने प्रस्ताव रखा कि अगला राष्ट्रीय वस्त्र सम्मेलन बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में आयोजित किया जाए, ताकि प्रदेश की टैक्सटाइल विरासत और निवेश संभावनाओं को राष्ट्रीय–अंतरराष्ट्रीय मंच मिल सके। एमपी में हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, सिल्क सेक्टर में हो रहा काममुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत का वस्त्र उद्योग विरासत के संरक्षण के साथ आधुनिक तकनीक और नवाचार की ओर अग्रसर है। मध्य प्रदेश में हैंडलूम, हैंडिक्राॅफ्ट, सिल्क और ऑर्गेनिक कॉटन के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर काम हो रहा है। सरकार का फोकस इन उत्पादों को सिर्फ घरेलू बाजार तक सीमित रखने का नहीं, बल्कि ग्लोबल मार्केट से जोड़ने का है। सीएम ने बताया एमपी में कैसे बढ़ रहा टेक्सटाइल सेक्टरसीएम डॉ.मोहन यादव ने कहा कि महेश्वरी और चंदेरी साड़ी जैसी परंपरागत पहचान मध्य प्रदेश की ताकत हैं। नर्मदापुरम के उच्च गुणवत्ता वाले मलबरी रेशम और ऑर्गेनिक कॉटन के उत्पादन को बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। टेक्सटाइल मिल, हैंडलूम और स्पिंडल्स के माध्यम से बड़ी संख्या में महिलाओं को रोजगार से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। खरगोन और बुधनी जैसे जनजातीय बहुल क्षेत्रों में भी टेक्सटाइल सेक्टर को विस्तार देने पर जोर है। पीएम मित्र पार्क में 25 हजार करोड़ का निवेश आयामुख्यमंत्री ने धार में बन रहे देश के पहले पीएम मित्र पार्क का उल्लेख करते हुए कहा कि यह पार्क टेक्सटाइल उद्योग की पूरी वैल्यू चेन को एक मंच पर लाएगा। यहां उद्योगों के एक साथ लोकार्पण से निवेश और रोजगार—दोनों को नई गति मिलेगी। बीते डेढ़ दशक में टेक्सटाइल सेक्टर की वैल्यू चेन के जरिए प्रदेश में 25 हजार करोड़ रुपए से अधिक का निवेश आया है, जिससे आने वाले वर्षों में लाखों रोजगार सृजित होने की संभावना है।जुलाई में होगी नेशनल टेक्सटाइल्स कॉन्फ्रेंसमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जुलाई 2026 में भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित राष्ट्रीय वस्त्र सम्मेलन में मध्य प्रदेश सरकार भागीदार बनने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने केंद्रीय वस्त्र मंत्री से आग्रह किया कि अगला सम्मेलन उज्जैन में आयोजित किया जाए ताकि प्रदेश की टेक्सटाइल क्षमता, निवेश अवसर और सांस्कृतिक विरासत को देशभर के उद्योगपतियों और नीति निर्माताओं के सामने रखा जा सके। केंद्रीय कपड़ा मंत्री बोले- धार का पीएम मित्र पार्क बन सकता है मॉडलसम्मेलन में केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने मध्य प्रदेश में वस्त्रोद्योग के क्षेत्र में हो रही पहलों की सराहना की। उन्होंने कहा कि धार में पीएम मित्र पार्क का काम तेज गति से हो रहा है, जो अन्य राज्यों के लिए मॉडल बन सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि कृषि के बाद टेक्सटाइल सेक्टर देश में सबसे अधिक रोजगार देने वाला क्षेत्र है और पीएम मित्र पार्कों के जरिए एक लाख करोड़ रुपए से अधिक का निवेश संभावित है। दो दिवसीय सम्मेलन में पारंपरिक हथकरघा और हस्तशिल्प से लेकर आधुनिक टेक्सटाइल, रेडीमेड गारमेंट्स, टेक्निकल टेक्सटाइल और निर्यात संभावनाओं पर मंथन हुआ। साथ ही मेक इन इंडिया, वोकल फॉर लोकल और रोजगार सृजन को लेकर राज्यों के बीच सहयोगात्मक मॉडल पर भी चर्चा की गई। सम्मेलन के जरिए मध्य प्रदेश को राष्ट्रीय मंच पर टेक्सटाइल हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक और कदम बढ़ा है।
शाजापुर के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस पंडित बालकृष्ण शर्मा नवीन महाविद्यालय में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने गुरुवार दोपहर कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन प्रभारी प्राचार्य बीपी मीणा को जन भागीदारी समिति अध्यक्ष के नाम दिया गया। एनएसयूआई ने ज्ञापन में बताया कि महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। कॉलेज परिसर के बाहर बढ़ते आवागमन के कारण असामाजिक तत्वों की गतिविधियां, अनावश्यक भीड़ और सुरक्षा संबंधी समस्याएं सामने आ रही हैं। इससे विद्यार्थियों, विशेषकर छात्राओं में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। संगठन ने अपनी मांगों में कहा कि कॉलेज के मुख्य द्वार पर कोई स्थायी सुरक्षा व्यवस्था नहीं है, जिससे दुर्घटना, छेड़छाड़ और अव्यवस्था की आशंका बनी रहती है। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के बाहर लिफ्टिंग बैरिकेड लगाने, दो सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने और एक स्थायी सुरक्षा गार्ड नियुक्त करने की मांग की है। उन्होंने छात्रहित और कॉलेज की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए इन व्यवस्थाओं को शीघ्र स्वीकृत करने का आग्रह किया।
नर्मदापुरम के मालाखेड़ी क्षेत्र में नगर पालिका की सफाईकर्मी टीम ने गुरुवार को आवारा कुत्तों को पकड़ने का कार्य किया। क्रूरता पूर्वक कुत्तों को पकड़कर कचरा गाड़ी में डालकर टीम ले गई। कचरा गाड़ी में कुत्तों को डालने के वीडियो रहवासियों ने बना लिए। जिसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए। वीडियो सामने आने के बाद नगर पालिका के स्वच्छता निरीक्षक कमलेश तिवारी सफाई देते हुए कुत्तों को कचरा गाड़ी में डालने की बात से इनकार कर रहे है। उनका कहना है कि डॉग को भगाया जा रहा है। बता दें मालाखेड़ी के सरोज प्रवृत्ति और शारदा कालोनी में आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए नपा के स्वच्छता निरीक्षक कमलेश तिवारी सफाई कर्मियों की टीम को लेकर पहुंचे थे। उन्होंने दो कुत्तों को जाल में डालकर पकड़ा। फिर कचरे की गाड़ी में डालकर कुत्तों को ले गए। कचरा गाड़ी में कुत्तों को डालने के दौरान स्वच्छता निरीक्षक तिवारी खड़े नजर आ रहे है। स्वच्छता निरीक्षक तिवारी का कहना है कि सीएम हेल्प लाइन पर आवारा कुत्तों की शिकायत की गई है। जिसके चलते कुत्तों को भगाया गया। लोगों की सुविधा के लिए कुत्तों को भगा रहे। इसलिए हमें सहयोग करें। कुत्तों को पकड़कर कचरा गाड़ी में डालने के दौरान स्वच्छता निरीक्षक तिवारी खड़े नजर आए।
भाटखेड़ी में जटिया-जाटव समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आगामी बसंत पंचमी (23 जनवरी 2026) को आयोजित किया जाएगा। श्री राम जानकी मंदिर समिति भाटखेड़ी के तत्वाधान में यह आयोजन महामाया भादवा माता परिसर स्थित आदित्यनाथ मारू धर्मशाला में होगा। कार्यक्रम की रूपरेखा और व्यवस्थाओं पर चर्चा के लिए समाज के पदाधिकारियों और पंचों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सम्मेलन को व्यवस्थित बनाने के लिए विशेष समितियों का गठन किया गया। पार्किंग, शुद्ध पेयजल, लाइट डेकोरेशन और टेंट व्यवस्था की जिम्मेदारी पदाधिकारियों को सौंपी गई है। सुरक्षा के मद्देनजर परिसर में सिक्योरिटी गार्ड तैनात रहेंगे और चिकित्सा सहायता के लिए मेडिकल टीम भी उपलब्ध रहेगी। समिति ने निर्णय लिया है कि परिणय सूत्र में बंधने वाले प्रत्येक जोड़े को गृहस्थी का आवश्यक सामान भेंट किया जाएगा। इसमें एक बड़ी अलमारी, सोफा सेट, 101 बर्तनों का सेट, चांदी के आभूषण और आकर्षक विवाह पोशाकें शामिल हैं। सम्मेलन को यादगार बनाने के लिए बैंड-बाजा, साउंड सिस्टम, वीडियो शूटिंग और फोटोग्राफी की उत्तम व्यवस्था की गई है। अतिथियों के लिए चाय-नाश्ता और शुद्ध सात्विक भोजन का प्रबंध रहेगा। बैठक में उपस्थित सभी पंचों ने आयोजन को सफल बनाने के लिए अपने सुझाव दिए और संकल्प लिया।
मथुरा में गुरुवार सुबह एक बैंककर्मी युवती का अपहरण कर लिया गया। यह घटना आईसीआईसीआई बैंक के पास सुबह 9:10 बजे हुई, जहां कार सवार लोगों ने युवती को जबरन गाड़ी में बैठाकर फरार हो गए। पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अपहृत युवती की पहचान प्रियंका के रूप में हुई है, जो गुजरात के बनासकांठा जिले की निवासी है। वह वर्तमान में मथुरा की भूतेश्वर स्थित आईसीआईसीआई बैंक शाखा में कार्यरत थी। चार साल पहले प्रियंका ने मथुरा निवासी रविंदर सिंह से प्रेम विवाह किया था, जो आईसीआईसीआई बैंक की कोसीकलां शाखा में कार्यरत हैं। प्रियंका के मायके पक्ष ने इस प्रेम विवाह को कभी स्वीकार नहीं किया था। उन्होंने कई बार प्रियंका पर पति को छोड़कर घर लौटने का दबाव बनाया, लेकिन वह अपने फैसले पर अडिग रहीं। नवंबर माह में भी मायके पक्ष के लोग मथुरा आए थे और प्रियंका को साथ ले जाने का प्रयास किया था, जिसे प्रियंका ने मना कर दिया था। आरोप है कि उस समय उन्होंने दामाद रविंदर को जान से मारने की धमकी भी दी थी। गुरुवार सुबह प्रियंका बैंक ड्यूटी के लिए जा रही थीं, तभी आईसीआईसीआई बैंक के पास एक कार आकर रुकी। कार में सवार लोगों ने प्रियंका को जबरन उसमें बैठाया और मौके से फरार हो गए। घटना देखकर बैंक कर्मियों ने तुरंत प्रियंका के पति रविंदर को सूचना दी, जिन्होंने यूपी डायल 112 पर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार का नंबर ट्रेस किया, जो गुजरात का निकला। इससे अपहरणकर्ताओं के मायके पक्ष के होने की पुष्टि हुई। कोतवाली पुलिस ने युवती के पिता से फोन पर संपर्क कर सख्त चेतावनी दी है। कोतवाल विनोद बाबू मिश्र ने बताया कि युवती को सुरक्षित वापस लाने के निर्देश दिए गए हैं और पुलिस लगातार कार की लोकेशन ट्रैक कर रही है। युवती की सकुशल बरामदगी के प्रयास जारी हैं।
कांकेर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान 'उजियारा' के तहत पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर कार्रवाई की है। चारामा और कोरर थाना क्षेत्रों से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कुल 12.840 लीटर अवैध शराब और परिवहन में इस्तेमाल बाइक जब्त की है। पहली कार्रवाई चारामा में हुई। दरअसल, सूचना के आधार पर पुलिस ने आवरी चौक (राम जानकी मंदिर) के पास नाकाबंदी की। यहां मचांदुर निवासी 27 वर्षीय गुलशन सोनी को पकड़ा गया। उसके पास से बाइक (CG 07 LZ 5457) के साथ 13 नग मसाला और 25 नग प्लेन देसी शराब, कुल 6.840 लीटर, जब्त की गई। दूसरी कार्रवाई कोरर थाना प्रभारी जितेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में ग्राम किशनपुरी में की गई। पुलिस टीम ने 42 वर्षीय रोहित कोठारी को अवैध रूप से महुआ शराब बेचने की तैयारी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। उसके पास से 6 लीटर देसी महुआ शराब जब्त की गई। पुलिस प्रशासन ने दोनों आरोपियों गुलशन सोनी और रोहित कोठारी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
झालावाड़ शहर में 9 जनवरी को दो घंटे के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जयपुर विद्युत वितरण निगम (डिस्कॉम) 33 केवी राड़ी के बालाजी लाइन पर मेंटिनेंस कार्य करेगा, जिसके कारण यह कटौती की जाएगी। निगम के अभियंता ने बताया कि दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक 33/11 केवी सब-स्टेशन रिको से जुड़े क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी। यह मेंटिनेंस कार्य आवश्यक बताया गया है। विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से न्यू हाउसिंग बोर्ड, औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 व फेज-3, नई जेल, गोपालपुरा औद्योगिक क्षेत्र, जामुनिया, वृंदावन, बालगढ़, साईं दर्शन कॉलोनी, सेंट जोसेफ स्कूल, मान सिंह पैलेस, पॉलिटेक्निक कॉलेज, आईटीआई कॉलेज तथा कोटा रोड क्षेत्र के आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।
पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस शील नागू ने कोर्ट परिसर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान नव नियुक्त अतिरिक्त न्यायाधीश रमेश चंद्र डिमरी और नीरजा कुलवंत कालसन को पद की शपथ दिलाई। केंद्र सरकार ने 2 जनवरी को हरियाणा के दो न्यायिक अधिकारियों को हाई कोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीशों के रूप में नियुक्त करने की अधिसूचना जारी की थी, जिससे कोर्ट में कार्यरत न्यायाधीशों की संख्या 61 हो गई है। पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के अतिरिक्त जज केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय, न्याय विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रपति ने रमेश चंद्र डिमरी और नीरजा कुलवंत कालसन को पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया है। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 16 दिसंबर, 2025 को आयोजित अपनी बैठक में उनके नामों को पदोन्नति के लिए अनुशंसित किया था। इन नियुक्तियों से लंबित मामलों की संख्या कम करने के प्रयासों को समर्थन मिलने की उम्मीद है। राष्ट्रीय न्यायिक डेटा ग्रिड के आंकड़ों से पता चलता है कि हाई कोर्ट में लंबित मामलों की संख्या 4 लाख 20 हजार 880 है, जो जनवरी 2025 में दर्ज 4 लाख 32 हजार 227 मामलों से 11 हजार 347 मामलों की कमी है।

