कवर्धा मेडिकल कॉलेज के लिए अपग्रेड करें जिला हॉस्पिटल:डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र, कहा- जल्द शुरू करें कॉलेज

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और कवर्धा विधायक विजय शर्मा ने जल्द से जल्द कवर्धा में मेडिकल कॉलेज संचालित करने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को पत्र भेजा है। बता दें कबीरधाम जिले में स्वस्थ्य सुविधा बेहतर बनाने और मेडिकल पढ़ाई को बढ़ावा देने सरकार ने कवर्धा में मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय लिया है। डिप्टी सीएम ने पत्र में लिखा है कि मेडिकल कॉलेज प्रारंभ करने के लिए वर्तमान में जिला चिकित्सालय कबीरधाम में संचालित अस्पताल को अपग्रेड करने की कार्रवाई किया जाना आवश्यक है। वर्तमान व्यवस्था में कॉलेज की न्यूनतम मानक पूरी नहीं की जा सकती। अतिरिक्त 100 बेड अस्पताल में करें अपग्रेड उन्होंने पत्र में स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह किया है कि जिला चिकित्सालय कबीरधाम में उपलब्ध बिस्तरों के साथ-साथ समीपस्थ आयुष विभाग के भवन जिसे पूर्व में जिला चिकित्सालय द्वारा कोविड केयर सेंटर के रूप में संचालित किया जा चुका है, उसको अतिरिक्त 100 बेड अस्पताल में अपग्रेड किया जा सकता है, ताकि चिकित्सा महाविद्यालय संचालन में न्यूनतम मानक की प्रतिपूर्ति हो सके। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने आग्रह किया है कि कबीरधाम में जल्द मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाने की दृष्टि से जिला शासकीय चिकित्सालय कबीरधाम को निर्धारित मानक के अनुरूप अपग्रेड करने के लिए संबंधित को समुचित निर्देश जारी करें। प्रदेश सरकार से 306.23 करोड़ रुपए हो चुकी है जारी गौरतलब है कि कबीरधाम में नए मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण के लिए राज्य शासन द्वारा लागत राशि 306.23 करोड़ रुपए जारी कर दी गई है। इसके साथ ही 50 स्टूडेंट्स की भर्ती प्रक्रिया भी कर ली गई है। इसके बावजूद मेडिकल कॉलेज अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। कबीरधाम जिला सहित प्रदेश के चार जिलों में मेडिकल कालेज खोले जाएंगे। देशभर में 642 मेडिकल कॉलेज बता दें कि केंद्र सरकार ने चिकित्सा सुविधा को अत्याधुनिक और आम लोगों की पहुंच योग्य बनाने के लिए पूरे देश में हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज की स्थापना की शुरुआत की है। 2014 के बाद केंद्र सरकार द्वारा 262 नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए गए हैं। 2014 से पहले देश में कुल 380 मेडिकल कॉलेज थे जो बढ़कर 642 हो गए हैं।

दैनिक भास्कर 20 Apr 2024 5:57 pm

हाईस्कूल में गगन, तो इंटर में राहुल टॉपर:हाईस्कूल में 89.66 प्रतिशत और इंटरमीडिएट में रहा 80.12 प्रतिशत जिले का परिणाम

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) ने शनिवार को अपना हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम जारी कर दिया। अलीगढ़ में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में जिला स्तर पर बालकों ने ही टॉप किया। हाईस्कूल में गगन शर्मा ने मेरिट में पहला स्थान हासिल किया। वहीं इंटरमीडएट में राहुल उपाध्याय टॉपर बने हैं। विजयगढ़ के एसजेपी अग्रवाल स्मारक इंटर कालेज के छात्र गगन शर्मा ने हाईस्कूल में 600 में से 581 अंक हासिल किए और उनका सफलता प्रतिशत 96.83 फीसदी रहा। वहीं इंटरमीडिएट में इगलास के श्रीविष्णु दत्त शर्मा इंटर कालेज के छात्र राहुल उपाध्याय को 500 में से 485 अंक मिले हैं। उन्होंने 97 प्रतिशत अंक हासिल करके जिले में टॉप किया। हाईस्कूल व इंटर में जिले का परिणाम अलीगढ़ में हाईस्कूल में कुल 54,473 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें से 49,072 परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें से 43,997 ने परीक्षा उत्तीर्ण की है, जबकि 5,075 परीक्षार्थी फेल हुए। जिससे जिले का सफलता प्रतिशत 89.66 फीसदी रहा। वहीं इंटरमीडिएट में कुल 81,776 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, इसमें से 47,323 ने परीक्षा दी और 97914 उत्तीर्ण हुए। जबकि 9,409 परीक्षार्थी असफल हुए हैं। जिससे जिले का सफलता प्रतिशत 80.12 प्रतिशत रहा है। यह हैं हाईस्कूल के जिला टॉप-10 क्रम - रैंक - नाम - प्रतिशत - स्कूल का नाम 1- 1 - गगन शर्मा - 96.83 - एसजेपी अग्रवाल स्मारक इंटर कालेज, विजयगढ़ 2- 2 - गोपाल चौधरी - 96. 67 - श्रीविष्णु दत्त शर्मा इंटर कालेज, इगलास 3- 3 - दीक्षा शर्मा - 96.50 - भगवती सरला पालीवाल कन्या इंटर कालेज 4- 4 - प्रेक्षा उपाध्याय - 96.33 - सरस्वती विद्या मंदिर, अतरौली 5- 5 - जतिन कुमार - 96.17 - खुशी पब्लिक इंटर कालेज, पिसवा 6- 6 - दीक्षा - 96 - श्रीमती विद्यावती इंटर कालेज, पलसेड़ा 7- 7 - नेहा शर्मा - 95.83 - भगवती सरला पालीवाल इंटर कालेज 8- 7 - नवीन कुमार - 95.83 - आदर्श लगसमा इंटर कालेज, कैंमथल 9- 8 - दीपा शर्मा - 95.67 - श्रीलक्ष्मीराज इंटर कालेज, गभाना 10- 8 - मानवेंद्र कुमार - 95.67 - शंकरानंद इंटर कालेज, बेसवां 11- 8 - प्राची शर्मा - 95.67 - गोल्डन बर्ड इंटर कालेज, पिसावा 12- 9 - मोहिनी यादव - 95.50 - एसजेपी अग्रवाल स्मारक इंटर कालेज, विजयगढ़ 13- 10 - साक्षी - 95.33 - भगवती सरला पालीवाल कन्या इंटर कालेज 14- 10 - प्रियांशी कुमारी - 95.33 - सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, अतरौली यह हैं इंटरमीडिएट के टॉपर क्रम - रैंक - नाम - प्रतिशत - स्कूल का नाम 1- 1 - राहुल उपाध्याय - 97 - श्रीविष्णु दत्त शर्मा इंटर कालेज, इगलास 2- 2 - लवित कुमार - 96.40 - एसपी इंटर कालेज, पलसेड़ा 3- 3 - वर्षा तोमर - 95.60 - विक्रम सेवा सदर इंटर कालेज, पिसावा 4- 3 - हरेंद्र सिंह - 95.60 - एसबीएलबीआईसीपी मुकीमपुर 5- 4 - जयश - 95ङ40 - पीएस इंटर कालेज, जट्टारी 6- 4 - प्रवीण कुमार - 95.40 - एसडीएस इंटर कालेज, मिश्रिया हस्तपुर 7- 4 - अनुराधा वर्मा - 95.40 - सरस्वती विद्या मंदिर, अतरौली 8- 4 - भविष्या सारस्वत - 95.40 - एसजेपी अग्रवाल स्मारक इंटर कालेज, विजयगढ़ 9- 5 - वेदिका शर्मा - 95.20 - इंडियन पब्लिक इंटर कालेज, सूतमिल 10- 5 - सलोनी - 95.20 - श्रीमती विद्यावती इंटर कालेज, पलसेड़ा 11- 6 - सुधांशु - 94.80 - डीएसएसएम इंटर कालेज, कासिमपुर 12- 7 - शोभित भूषण - 94.40 - इंडियन पब्लिक इंटर कालेज, सूतमिल 13- 7 - अनुष्का - 94.40 - सर्वोदय इंटर कालेज, पलसेड़ा 14- 7 - कुनाल शर्मा - 94.40 - खुशी पब्लिक इंटर कालेज, पिसावा 15- 8 - बबली राघव - 94.20 - जी इंटर कालेज, चंडौज 16- 9 - ध्रुव यादव - 94 - नेशनल पब्लिक इंटर कालेज, एटा बाईपास 17- 9 - मंजीत - 94 - के एंड एसआरएम इंटर कालेज, अतरौली 18- 9 - वर्षा - 94 - डिमांड इंटर कालेज, महरालव, पंजीपुर 19- 10 - आरती - 93.80 - विक्रम सेवा सदन इंटर कालेज, पिसावा 20- 10 - प्रतिभा सिंह - 93.80 - एसके इंटर कालेज, वीरपुरा

दैनिक भास्कर 20 Apr 2024 5:56 pm

कॉलोनियों में निकली प्रभातफेरियां और अहिंसा वाहन रैली:भगवान महावीर के जन्म कल्याणक दिवस की पूर्व संध्या पर हुआ दीपोत्सव, महोत्सव रविवार को भक्ति भाव से मनाया जाएगा

पूरे विश्व को जीओ और जीने दो का दिव्य संदेश देने वाले, जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर, विश्व वन्दनीय भगवान महावीर स्वामी का 2623 वां जन्म कल्याणक महोत्सव रविवार को भक्ति भाव से मनाया जाएगा। इस मौके पर जैन मंदिरों में पूजा अर्चना के विशेष आयोजन किये जाएंगे । इससे पूर्व शनिवार 20 अप्रैल को विभिन्न कॉलोनियों में प्रभातफेरियां एवं मानसरोवर संभाग में अहिंसा वाहन रैली निकाली गई । वही शाम को सी-स्कीम जैन समाज एवं राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर की ओर से दीपोत्सव एवं महा आरती, भक्ति संध्या के विशेष आयोजन किए गए ।राजस्थान जैन सभा के मंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि भगवान महावीर के 2623 वें जन्म कल्याणक महोत्सव के पूर्व दिवस शनिवार को राजस्थान जैन सभा जयपुर के आव्हान पर प्रातः शहर की विभिन्न कालोनियों में प्रभातफेरियां निकाली गई । जिनमें महावीर भगवान के संदेशों को प्रचारित किया गया । महिला - पुरुष बडी संख्या में शामिल हुए । दुर्गापुरा, जय जवान कॉलोनी, राॅयल एवेन्यू, झोटवाडा सहित कई कालोनियों में निकली प्रभात फेरियों में भगवान महावीर के जयकारे गूंजे । मानसरोवर के एस एफ एस के श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से वरुण पथ के श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर तक विनेश सोगानी के मुख्य संयोजन में विशाल अहिंसा वाहन रैली निकाली गई।एस एफ एस के श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में प्रातः समाजसेवी अशोक - नीतू जैन कोटलर ने दीप प्रज्जवलन एवं झण्डा रोहण किया। वाहन रैली को राजस्थान जैन सभा जयपुर के मंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने जैन ध्वज दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर एम पी जैन, राजेश काला, पवन जैन नगीना,सुनील बैनाडा, सुभाष जैन, सोभाग मल जैन, राजेन्द्र सेठी सहित बडी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे। वाहन रैली थडी मार्केट, मीरा मार्ग, हीरा पथ के दिगंबर जैन मंदिरों में होती हुई वरुण पथ मानसरोवर के दिगंबर जैन मंदिर पहुंचकर धर्म सभा में परिवर्तित हो गई । इस मौके पर 108 दीपकों से भगवान महावीर की महा आरती की गई। समाजसेवी बाबू लाल ठेकेदार - विनिता जैन ने दीप प्रज्जवलन किया। इस मौके पर राजस्थान जैन युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन सहित बडी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे। सी स्कीम जैन समाज के महामंत्री संजय छाबड़ा एवं राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन के मुताबिक सायंकाल सी स्कीम के अशोक नगर जैन समाज एवं राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में अहिंसा सर्किल पर सायं 7.30 बजे से दीपोत्सव मनाया गया ।दीप प्रज्जवलन समाजसेवी राजेन्द्र - कमल छाबड़ा ने किया । राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के संस्थापक अध्यक्ष ज्ञान चंद झांझरी एवं श्री वीर सेवक मंडल जयपुर के अध्यक्ष महेश काला विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।इस मौके पर भगवान महावीर की महा आरती के बाद भजन संध्या का आयोजन किया गया । सुश्री आंचल एवं निलांशी शर्मा एण्ड पार्टी ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। अहिंसा सर्किल पर विशेष सजावट की गई। इस मौके पर राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन, महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा,प्रदेश कोषाध्यक्ष रवि प्रकाश जैन, संयोजक संजय छाबड़ा, योगेश जैन, राज कुमार पाटनी, राजीव जैन,मुकेश कासलीवाल, तरुण जैन, विनोद जैन, दीपिका जैन कोटखावदा सहित बडी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप सन्मति के संस्थापक अध्यक्ष राकेश गोदीका के अनुसार शनिवार को सायं 7 बजे से दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फैडरेशन राजस्थान रीजन के तत्वावधान में दिगंबर जैन सोशल ग्रुप सन्मति द्वारा भट्टारक जी की नसियां में 48 मण्डलीय भक्ता-मर स्तोत्र दीप महा अर्चना अनुष्ठान का आयोजन किया गया । इस मौके पर समाज भूषण स्व. राजेन्द्र गोधा स्मृति तृतीय जीवन रक्षक सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया जिसमें आदिनाथ जयन्ती से महावीर जयंती के दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन करने वाली 63 संस्थाओं का सम्मान किया गया । श्री जैन के मुताबिक शहर के कई मंदिरों में महाआरती, भक्ति संध्या, भक्तामर स्तोत्र दीप महा अर्चना, भगवान महावीर का पालना झुलाने सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए ।श्री जैन के मुताबिक रविवार को प्रातः महावीर के 2623 वें जन्म कल्याणक महोत्सव के मौके पर मंदिरों में भगवान महावीर के अभिषेक के बाद विश्व में सुख शांति और समृद्धि की कामना करते हुए शांति धारा की जाएगी। तत्पश्चात अष्ट द्रव्य से पूजा अर्चना की जाएगी।पूजा के दौरान भगवान महावीर का जन्म कल्याणक श्लोक जन्म चैत सित तेरस के दिन कुण्डलपुर कन वरना। सुरगिर सुरगुरु पूजा रचायो, मै पूजो भव हरना।। मोहि राखो हो सरना। महा आरती के बाद समापन होगा । उसके बाद सभी कॉलोनियों के जैन बंधु एवं राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के अधीनस्थ सभी सम्भागो एवं जोनो, महिला मण्डल व युवा मण्डलों के सदस्य राजस्थान जैन सभा जयपुर के तत्वावधान में आयोजित शोभायात्रा एवं धर्म सभा में सहभागिता निभाएंगे

दैनिक भास्कर 20 Apr 2024 5:56 pm

श्री बाबाधाम मंदिर में सोलहवें पाटोत्सव पर आस्था का सैलाब:हवन पूजन के साथ महाआरती , मावे का केक काटकर लगाया भोग

श्री बाबा धाम मंदिर पर सोलहवें पाटोत्सव पर आस्था का सैलाब उमड़ा । बड़ी संख्या में भक्तों की मोजूदगी में मावे का केक काटकर बाबा और माता रानी को भोग लगाया । हवनपूजन के साथ महाआरती का आयोजन किया गया । पूरे मन्दिर परिसर में लाईटो, झण्डियों, चुनर डेकोरेशन व फूलों से विशेष सजावट की गयी। हजारों भक्तों ने अपने आराध्य के दर्शन कर महाप्रसादी ग्रहण की। सोलहवें पाटोत्सव में श्री बाबा धाम के आचार्य शिवप्रकाश जोशी, पं. गोविन्द गौतम, पं. योगेन्द्र शर्मा व अन्य पण्डितों के द्वारा आज सुबह 9.15 बजे से हवन, पूजन व अभिषेक किया गया। अभिषेक के पश्चात् तीनों मंदिर के शिखर पर ध्वजा चढ़ाई गई। ध्वजा के बाद दोपहर 12.15 बजे महाआरती हुई। इसके पश्चात् सोलहवां (16वां) पाटोत्सव के उपलक्ष में माताजी के शुद्ध मावे का केक बाबाधाम अध्यक्ष विनीत अग्रवाल सहित संत महात्माओं व धर्म प्रेमियों और भक्तों के साथ काटा गया। इस दौरान माता रानी और बाबा के जयकारों से पूरा मंदिर प्रांगण गूंज उठा । पाटोत्सव पर विशेष महाआरती की गई महाआरती से पहले माताजी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में भजनों का कार्यक्रम रखा गया। इस भक्तिमय वातावरण में सभी भक्तजनो ने भक्तिभाव से डांस किया । भजनों से सारा वातावरण भक्तिमय हो गया। पूरा पाण्डाल में जयकारों से गूंजने लगा ।पाटोत्सव कार्यक्रम में धर्मप्रेमियों, समाजसेवी एवं राजनेता, सामाजिक कार्यकर्ता व कई समाजसेवी संस्था के पदाधिकारी और भक्तजनो ने पधार कर धर्म लाभ लिया।

दैनिक भास्कर 20 Apr 2024 5:55 pm

खन्ना मंडी पहुंचे मार्कफेड एमडी गिरीश दयालन:दूसरे राज्यों को भेजा जाएगा गेहूं, एफसीआई लगाएगा 900 स्पेशल ट्रेन रैक

पंजाब में तेज बारिश और ओलावृष्टि के बाद प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी ने सीनियर अधिकारियों को मंडियों में जाने के निर्देश दिए। जिसके चलते मार्कफेड के मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) गिरीश दयालन एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी खन्ना में खरीद प्रबंधों का जायजा लेने पहुंचे। यहां उन्होंने गेहूं की क्वालिटी चेक की। सरकारी खरीद एजेंसियों के अधिकारियों, किसानों और आढ़तियों से बैठक भी की। एफसीआई से 900 स्पेशल लगाने को कहा एमडी गिरीश दयालन ने कहा कि जैसे कि इस बार 20 अप्रैल तक प्रदेश की अनाज मंडियों में मुश्किल से 30 फीसदी फसल आ सकी है। सीजन काफी लेट चल रहा है। जिसे देखते हुए अनुमान है कि आने वाले 15 दिनों में मंडियों में तेजी आएगी और 5 मई तक सीजन समाप्त हो जाएगा। मंडियों में गेहूं के अंबार लगेंगे। पंजाब सरकार की तरफ से पूरी तैयारी है। एफसीआई की तरफ से करीब 900 स्पेशल रैक लगाकर ट्रेनों से गेहूं की ढ़लाई कराई जाएगी और डिमांड मुताबिक दूसरे राज्यों में भेजी जाएगी। 24 घंटे में पेमेंट दे रही सरकार एमडी ने दावा किया कि पंजाब सरकार की तरफ से 48 घंटों की बजाय 24 घंटे में ही किसानों को पेमेंट की जा रही है। किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। आने वाले दिनों में लिफ्टिंग तेज की जाएगी। उन्होंने किसानों से अपील की कि जल्दबाजी में गीली फसल मंडियों में न लाएं जिससे कि सभी को परेशान होना पड़े। आढ़ती-किसानों ने प्रबंधों पर संतुष्टि जताई वहीं इस दौरान आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष हरबंस सिंह रोशा ने कहा कि अनाज मंडी में प्रबंध पूरे हैं। यही कारण है कि किसान सुबह फसल लेकर आते हैं और शाम को घर चले जाते हैं। बारिश के बीच आढ़तियों ने तिरपालों के इंतजाम किए थे जिससे फसल का बचाव रहा। इस अवसर पर डीसी साक्षी साहनी, एसडीएम बलजिंदर सिंह ढिल्लों, मार्केट कमेटी सचिव मनजिंदर सिंह मान, डीएफएसओ नरिंदर सिंह कौड़ी, इंस्पेक्टर हरभजन सिंह भी मौजूद रहे।

दैनिक भास्कर 20 Apr 2024 5:55 pm

राजस्थान की सड़कों पर 'योगी-योगी' की गूंज; बेतहाशा गर्मी में भी झलक पाने को उमड़े लोग, बुलडोजर पर खड़े युवाओं ने किया अभिनंदन

सीएम योगी ने कहा कि शुक्रवार को संपन्न हुए पहले चरण के 102 लोकसभा सीटों के रुझान बताते हैं कि पूरे देश की आवाज है-फिर एक बार मोदी सरकार। अबकी बार-400 पार का लक्ष्य सफल होने जा रहा है। प्रचंड तूफान ने फिर से मोदी जी को सत्ता सौंपने का प्रण कर लिया है। कांग्रेस की जातिवादी-सांप्रदायिक सोच के कारण देश ने बहुत नुकसान सहा है।

जागरण 20 Apr 2024 5:53 pm

पुलिसकर्मी ने ढाबे वाले को कहा सस्‍ते में मुर्गा बनाकर खिलाओ, 300 रुपए ज्‍यादा हैं, वीडियो वायरल

इस घटना को एसपी ने संज्ञान में लेते हुए संबंधित पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर जांच के आदेश दिए हैं।

दैनिक जागरण 20 Apr 2024 5:49 pm

कांग्रेस प्रत्याशी के लिए प्रचार करने आएंगे पूर्व विधायक:जिलाध्यक्ष के साथ दो दिन करेंगे क्षेत्र का दौरा, कांग्रेस कार्यकर्ताओ की लेंगे बैठक

बैतूल में कमलनाथ के दौरे के बाद कांग्रेस का चुनाव प्रचार अब जोर पकड़ रहा है। पूर्व विधायकों के चुनाव प्रचार में भाग न लेने की शिकायतों के बाद अब नेताओं ने ग्रामीण इलाकों के दौरे करना शुरू किया है। इसी के तहत पूर्व विधायक निलय डागा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष हेमंत वागद्रे और कांग्रेस प्रत्यासी रामू टेकाम ने दो दिवसीय दौरा तय किया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष हेमन्त वागद्रे ने बताया की पूर्व विधयक और कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम 21 और 22 अप्रैल को बैतूल विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में बैठक आयोजित करेंगे। कार्यक्रम विवरण इस प्रकार है इसके तहत रविवार 21 अप्रैल को सुबह 11बजे जसोंदी, दोपहर 12 बजे बोरिकास, 12.30 बजे दीवान चारसी, दोपहर 1 बजे कोलगांव, 1.30 बजे गोराखार, 3.00 बजे पीपला, 3.30 बजे हथनाझिरी, शाम 4 बजे सेहरा, 4.30 बजे अमदर, शाम 5.00 बजे भरकावाडी, 5.30 भोगीतेड़ा, शाम 6 बजे बडोरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं आम-जन के साथ बैठक करेंगे। कल 22 अप्रैल दिन सोमवार को भी कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम व पूर्व विधायक निलय विनोद डागा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष हेमन्त वागद्रे बैतूल विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में बैठक लेंगे। वे सुबह 11 बजे बाजपूर, 11.30 बजे भैंसदेही, दोपहर 12 बजे खेड़ली, 12.30 बजे खेड़ला, 1 बजे कुम्हारटेक, 1.30 बजे खंडारा, दोपहर 2 बजे बघवाड, 3 बजे बरसाली, 3.30 बजे लाखापुर, शाम 4 बजे निमझिरी, 4.30 मोवाड़, शाम 5 बजे कन्हड़गांव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं आम-जन के साथ बैठक करेंगे।

दैनिक भास्कर 20 Apr 2024 5:49 pm

जालौन में घर की खिड़की तोड़कर लाखों की चोरी:शादी में गया था परिवार, सूने घर में रात में घुसे चोर, बेटी के लिए बनवाए जेवरात पार कर ले गए

जालौन में शुक्रवार रात को चोर सूने घर की खिड़की तोड़ घर में घुस गए। चोरों ने घर में रखी लाखों रुपए की जेवरात व नगदी पार कर दी। इस घटना को चोरों ने तब अंजाम दिया जब पूरा परिवार अपने पैतृक गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। चोरों ने जिस जेवरात को चोरी किया है वह बेटी की शादी के लिए रखे हुए थे। इस घटना की जानकारी मिलने पर पूरे घर में कोहराम मच गया, वहीं चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामले की जांच में जुट गई। घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पटेल नगर स्थित मैकेनिक नगर की है। यहां पर ग्राम मलथुआ के रहने वाले सुरेश राठौर मकान बनाकर निवास कर रहे थे, शुक्रवार को उनके पैतृक गांव ग्राम मलथुआ में परिवार में शादी थी। उसी में शामिल होने के लिए पूरा परिवार घर में ताला डाल कर गया हुआ था। इसी का फायदा रात के वक्त चोरों ने उठाया और छत के रास्ते खिड़की तोड़ते हुए अंदर प्रवेश कर लिया। परिवार का आरोप है कि चोरों ने कमरे में रखी अलमारी का लॉक तोड़ते हुए 7 लाख रुपए के जेवरात, व तीन लाख रुपए की नकदी पार कर दी। इस बारे में शनिवार सुबह जानकारी हुई जब परिवार के लोग शादी समारोह से लौटकर घर पहुंचे। जैसे ही उन्होंने नीचे का दरवाजा खोला, कमरा पूरा बिखरा हुआ था, अलमारी में रखे जेवरात तथा नकदी गायब थी, और ऊपर की खिड़की टूटी हुई थी। जैसे ही घर से शादी का सामान गायब देखा तो सबके होश उड़ गए। महिलाएं और बच्चियां रोने लगीं। शोर शराब सुनकर आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे। जिन्होंने चोरी की घटना देख पुलिस को अवगत कराया। सूचना मिलते ही उरई कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने मामले की जांच करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं गृह स्वामी सुरेश राठौर ने बताया कि चोरों ने लगभग 7 लाख रुपए के जेवरात व 3 लाख की नकदी पार कर दी है। हमने यह ज्वैलरी बेटी की शादी के लिए बनवाई थी। हम लोग गांव में एक शादी में गए हुए थे वापस लौटै तो चोरी का पता चला। बड़ी मुश्किल से इतनी जेवर बनवाई थी अब पता नहीं वापस मिल पाएगी या नहीं।

दैनिक भास्कर 20 Apr 2024 5:47 pm

झांसी में 12वीं का जिला टॉपर बना किसान का बेटा:72.06 प्रतिशत रहा रिजल्ट, 21027 में से 15153 स्टूडेंट्स पास हुए, हरिदत्त राजपूत के 94.8 प्रतिशत अंक आए

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (यूपी) ने शनिवार को 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। झांसी में किसान के बेटे हरिदत्त राजपूत ने जिला टॉप किया है। उन्हें 500 में से 474 मार्क्स (94.80) मिले हैं। वह शिवाजी नगर के ज्ञानस्थली पब्लिक इंटर कॉलेज में पढ़ रहे थे। जबकि, 94.20 प्रतिशत अंक के साथ मऊरानीपुर के श्रीलक्ष्मणदास दमेले इंटर कॉलेज का छात्र कपिल और बमनुआ के आलोक नायक ज्योतिवाराय फुले इंटर कॉलेज के छात्रा शिवानी संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। वहीं, तीसरे स्थान पर मऊरानीपुर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र अभय प्रताप सिंह और सकरार जय बजरंग विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र विशाल सिंह चौहान ने बाजी मारी है। 15153 स्टूडेंट्स ने पास की 12वीं कक्षा की परीक्षा जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि झांसी में 12 कक्षा में 22,045 छात्र थे। इसमें से 21,027 ने एग्जाम दिया था। आज आए रिजल्ट में 15153 स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास कर ली। यानी जिले का रिजल्ट 72.06 प्रतिशत रहा। जिले की टॉप-10 में 20 स्टूडेंट्स ने जगह पाई है। इसमें 12 छात्र और 8 छात्राएं शामिल हैं। इस हिसाब ने इस बार बच्चों ने बाजी मारी है। इससे पहले 2023 में 72.96 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे। इस हिसाब से रिजल्ट में 0.90 प्रतिशत की गिरावट आई है। अब देखिए, जिले के टॉप-10 स्टूडेंट्स की सूची नाम- रैंक- मर्क्स- प्रतिशत- स्कूल हरिदत्त राजपूत- 1- 474- 94.80- ज्ञानस्थली पब्लिक इंटर कॉलेज, शिवाजी नगर कपिल- 2- 471- 94.20- श्रीलक्ष्मणदास दमेले इंटर कॉलेज, मऊरानीपुर शिवानी- 2- 471- 94.20- आलोक नायक ज्योतिवाराय फुले इंटर कॉलेज, बमनुआ अभय प्रताप सिंह- 3- 470- 94.0- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, मऊरानीपुर विशाल सिंह चौहान- 3- 470- 94.0- जय बजरंग विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सकरार काजल कुशवाहा-4- 468- 93.60- एसबीवीएम इंटर कॉलेज, दतिया गेट, झांसी करिश्मा कुशवाहा- 5- 467- 93.40- निर्मला कॉन्वेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज, झांसी सेजल सिंह- 5- 467- 93.40- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, मऊरानीपुर लव तिवारी- 6- 466- 93.20- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, मोंठ अंश यादव- 7- 465- 93.0- भानी देवी गोयल एसवीएम इंटर कॉलेज, बालाजी रोड अभिनव राजपूत- 7- 465- 93.0- एसवीएम इंटर कॉलेज, दीनदयाल नगर शिवम कुशवाहा- 8- 464- 92.80- ज्ञानस्थली पब्लिक इंटर कॉलेज, शिवाजी नगर प्राची- 9- 463- 92.60- टीएमए खेर इंटर कॉलेज, गुरसराय संजीवन नारायण- 9- 92.60- ज्ञानस्थली पब्लिक इंटर कॉलेज, शिवाजी नगर पवन कुमार- 9- 92.40- एसजी तुलसीदास वीपी इंटर कॉलेज, एरच तनु आर्य- 9- 92.40- आरएसजेएसबीवीएम इंटर कॉलेज, सदर बाजार रिश्लत बानो- 9- 92.40- हाफिज सिद्दिकी नेशनल गर्ल्स इंटर कॉलेज, झांसी भुयाशी साहू- 9- 92.40- एसबीएमवी इंटर कॉलेज, दतिया गेट

दैनिक भास्कर 20 Apr 2024 5:45 pm

जमशेदपुर से शादी के लिए मधुपुर जा रही बस पलटी, 28 लोग घायल

सिदगोड़ा के बागुनहातु तिलकनर इलाके से शुक्रवार सुबह बेटी की शादी के लिए पूरा परिवार बस से मधुपुर जा रहा था। इस दौरान बस का टायर फटने से बड़ा हादसा हो...

लाइव हिन्दुस्तान 20 Apr 2024 5:45 pm

छायानगर में पड़ोसी ने युवक पर चाकू से किया हमला, रिम्स रेफर

सीतारामडेरा के छायानगर निवासी करण भुइयां पर शुक्रवार को चाकू से हमला हुआ। उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया...

लाइव हिन्दुस्तान 20 Apr 2024 5:45 pm

मरीन ड्राइव सड़क हादसे में बाइक चालक पर केस दर्ज

सोनारी थाना क्षेत्र के जाहिराटोला निवासी खोखा तांती (94) की मौत के मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस बाइक सवार की तलाश कर रही...

लाइव हिन्दुस्तान 20 Apr 2024 5:45 pm

ग्रुप ए में बने रहेंगे केंद्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड के अधिकारी

केंद्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों के एसोसिएशन को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। शीर्ष अदालत ने भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार व वित्त...

लाइव हिन्दुस्तान 20 Apr 2024 5:45 pm

मोर्चा अध्यक्ष बनाए गए समद और रजक सम्मानित

झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा का जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर मोहम्मद समद अंसारी एवं झामुमो दलित मोर्चा अध्यक्ष अजय रजक को पार्टी की ओर से शुक्रवार की शाम...

लाइव हिन्दुस्तान 20 Apr 2024 5:45 pm

26 बीमार चुनाव कर्मियों की हुई स्वास्थ्य जांच

जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के चुनाव में लगाए गए मतदान कर्मियों में से 26 की स्वास्थ्य जांच शुक्रवार को समाहरणालय के कार्मिक कोषांग में...

लाइव हिन्दुस्तान 20 Apr 2024 5:45 pm

बैलेट यूनिट को अंदर और बाहर सील करना आवश्यक : एसओआर

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की कमीशनिंग चुनाव की एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। इसमें चूक से चुनाव की प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो सकते हैं, इसलिए...

लाइव हिन्दुस्तान 20 Apr 2024 5:45 pm

भागवत कथा का आध्यात्मिक रहस्य कार्यक्रम का समापन

प्रजापति ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से बागबेड़ा कॉलोनी डॉ. अनुग्रह नारायण सिंह सेवा संस्थान परिसर में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद् भागवत...

लाइव हिन्दुस्तान 20 Apr 2024 5:45 pm

केपीएस बर्मामाइंस के फेल विद्यार्थियों के अभिभावकों ने की दोबारा टेस्ट की मांग

केरला पब्लिक स्कूल बर्मामाइंस के नौवीं और 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों को फेल करने के मामले को लेकर शुक्रवार को अभिभावक उपायुक्त कार्यालय...

लाइव हिन्दुस्तान 20 Apr 2024 5:45 pm

मैट्रिक परीक्षा : स्कूल के बाद पांच घंटे पढ़ाई कर टॉपर बनी रिया

पूर्वी सिंहभूम की सेकेंड टॉपर रिया राय डॉक्टर बनना चाहती हैं। मैट्रिक में उसे 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। रिया के पिता विक्रम राय टाटा स्टील...

लाइव हिन्दुस्तान 20 Apr 2024 5:45 pm

जिले के टॉप होने पर शुरू हुआ जश्न का माहौल

पूर्वी सिंहभूम जिला का मैट्रिक का परीक्षाफल झारखंड में प्रथम स्थान पर रहा। इसको लेकर जश्न मनाने का दौर शुरू हो गया है। शुक्रवार को जिला शिक्षा विभाग...

लाइव हिन्दुस्तान 20 Apr 2024 5:45 pm

मैट्रिक के रिजल्ट में पूर्वी सिंहभूम सूबे में अव्वल, 94.07% विद्यार्थी सफल

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट में पूर्वी सिंहभूम जिला सूबे में अव्वल...

लाइव हिन्दुस्तान 20 Apr 2024 5:45 pm

ट्रेन व यात्री सुरक्षा में न करें लापरवाही : अग्रवाल

रेलवे बोर्ड सुरक्षा विभाग के महानिदेशक ब्रज मोहन अग्रवाल ने शुक्रवार को दक्षिण पूर्व जोन मुख्यालय में सुरक्षा को लेकर रेल जीएम अनिल कुमार मिश्रा के...

लाइव हिन्दुस्तान 20 Apr 2024 5:45 pm

टाटानगर से चलेगी वाराणसी समर स्पेशल ट्रेन

बिहार, उत्तर प्रदेश के यात्रियों की सुविधा के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे जोन टाटानगर से वाराणसी तक समर स्पेशल ट्रेन...

लाइव हिन्दुस्तान 20 Apr 2024 5:45 pm

साउथ बिहार और उत्कल का परिचालन आज होगा प्रभावित

राउरकेला और झारसुगुड़ा स्टेशन के बीच लाइन ब्लॉक के कारण शनिवार को दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस और ऋषिकेश-पुरी कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस का परिचालन...

लाइव हिन्दुस्तान 20 Apr 2024 5:45 pm

आरपीएफ ने मोबाइल समेत चोर को पकड़ा

टाटानगर के आरपीएफ जवानों ने लोहरदगा निवासी बुशवा मुंडा को महिला यात्री की मोबाइल चोरी करने के आरोप में गुरुवार रात प्लेटफॉर्म पर खदेड़कर पकड़ लिया।...

लाइव हिन्दुस्तान 20 Apr 2024 5:45 pm

इंजीनियर बनना चाहता है बीपीएम प्लस टू स्कूल का छात्र अभिषेक वर्मा

बीपीएम प्लस टू हाईस्कूल के छात्र अभिषेक कुमार ने मैट्रिक परीक्षा में 95.20% अंक हासिल किया। अभिषेक ने बताया कि रोज स्कूल के अलावा प्रतिदिन 5 घंटे...

लाइव हिन्दुस्तान 20 Apr 2024 5:45 pm

महिला से चाकू की नोक पर हीरों का हार छीना:VIDEO में देखें पाश कॉलोनी में मंकी कैप पहनकर चोरी करने वाले आरोपी

भोपाल में रहने वाली महिला के घर घुसे तीन बदमाशों ने चाकू की नोक पर डायमंड नैकलेस सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। पूरी घटना CCTV कैमरों में कैद हुई है। हुलिये के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। मामला भोपाल के कटारा हिल्स थाना क्षेत्र के प्राइड सिटी का है। यहां रहने वाली आशा चोकीकर पति स्वर्गीय गाणपत चौकीकर (59) के घर अल सुबह करीब तीन बजे तीन अज्ञात चोर घुस आए। फिर चाकू दिखाकर महिला को डराया धमकाया और डायमंड नेकलेस (हीरे की हार) समेत तमाम चीजें चुरा ले गए। चोरी गए माल की कीमत पांच लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तार फेंसिंग काटकर घुसे थे बदमाश आरोपियों ने कॉलोनी की तार फेंसिंग को काटने के बाद अंदर प्रवेश किया था। यहां उन्होंने रेकी की और बुजुर्ग महिला के घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी वारदात के बाद इसी रास्ते से फरार हो गए। मंकी कैप और हेलमेट पहने हुए थे आरोपी घटना महिला के घर के पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी में तीनों चोर मंकी कैप पहने नजर आ रहे हैं। फुटेज के आधार पर पुलिस इलाके में रहने वाले संदेहियों से पूछताछ कर रही है।

दैनिक भास्कर 20 Apr 2024 5:45 pm

जजपा नेता दिग्विजय चौटाला ने खट्‌टर को बताया लुटेरा:भिवानी में कहा-मनोहर लाल चला रहे सरकार; नायब सैनी दूसरे चरणजीत सिंह चन्नी

हरियाणा के भिवानी पहुंचे जन नायक जनता पार्टी (JJP) के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला के बोल एक बार फिर से बिगड़ गए। चुनावी मौसम में किसानों की सूध लेने के बहाने अनाजमंडी पहुंचे दिग्विजय चौटाला ने पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर व हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मनोहर लाल लुटेरे हैं। किसानों व मजदूरों को जीएसटी के नाम पर लूटा गया। भिवानी अनाज मंडी में दिग्विजय चौटाला ने कहा कि आज भी हरियाणा की भाजपा सरकार मनोहर लाल खट्टर के इशारे पर चल रही है। इसके साथ ही उन्होंने वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी बताया। दिग्विजय ने कहा कि भाजपा ने गरीब, मजदूर, किसानों के वोट हथियाने के लिए महज कुछ दिन के लिए सीएम का चेहरा बदला है। किसानों की फसल खरीदने से बच रही है सरकार दिग्विजय सिंह ने अनाज मंडी में किसानों से बातचीत की। कहा कि आज प्रदेश सरकार किसानों की फसल खरीदने से बच रही है। आढ़ती व किसानों पर जीएसटी का बोझ डाला जा रहा है। दुष्यंत चौटाला के डिप्टी सीएम रहते समय किसानों की फसल को आसानी से खरीदा जाता था। किसानों को मोबाइल पर ही फसल खरीद के लिए बुलाया जाता था। उन्हें फसल बेचने के लिए लंबा इंतजार नही करना पड़ता था। जीएसटी खत्म करने की मांग पर नारेबाजी किसानों ने उनके सामने ही प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों ने जीएसटी खत्म करने की मांग उठाई। साथ ही किसानों व आढ़तियों ने जीएसटी खत्म करने को लेकर दिग्विजय को मांग पत्र भी सौंपा।

दैनिक भास्कर 20 Apr 2024 5:43 pm

'पूरे देश में मोदी सरकार के लिए प्रचंड जनमत', सीएम योगी बोले- पीएम के नेतृत्व ने दुनिया को दिया विकास का मॉडल

सीएम योगी ने पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ भाजपा शासित राज्यों में मोदी जी के मार्गदर्शन में सुरक्षा का बेहतर मॉडल दिया है इसका हालिया उदाहरण रामनवमी का सकुशल आयोजन है जबकि अपने तुष्टिकरण की नीति के लिए कुख्यात पश्चिम बंगाल में टीएमसी सरकार के कारण वहां रामनवमी की शोभायात्राओं पर हमले हुए हैं।

जागरण 20 Apr 2024 5:43 pm

10वीं की टॉप-10 में प्रयागराज के 12 मेधावी:ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर के राज सिंह जिले के टाॅपर, UP में चौथी रैंक

UP बोर्ड-2024 का परीक्षा परिणाम आज (20 अप्रैल) घोषित कर दिया गया है। प्रदेश के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के टाॅपरों की बात की जाए तो दोनों टॉपर सीतापुर जनपद के हैं। 10वीं में यूपी की टॉप-10 सूची में प्रयागराज के कुल 12 छात्र-छात्राओं को नाम शामिल है। प्रयागराज के सिविल लाइंस स्थित ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के राज सिंह सबसे ज्यादा अंक पाकर 10वीं के टॉपर बन गए। राज सिंह स्टेट मेरिट लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। इन्हें 600 में से 587 (97.83%) अंक मिले हैं। राज फतेहपुर जनपद के धाता के रहने वाले हैं। इनके पिता किसान हैं। राज सिंह कहते हैं कि हम सभी छात्रों को यही संदेश देना चाहते हैं कि वह पढ़ाई के दौरान प्रतिदिन क्लॉस में उपस्थित हों और टीचर्स की बात मानें। प्रतिदिन का काम, उसी दिन पूरा काम करें, सफलता जरूर मिलेगी। दूसरे नंबर पर दो छात्र-दो छात्राएं शामिल वहीं, दूसरे स्थान पर प्रयागराज के चार छात्र-छात्राएं गजिन्हें एक समान नंबर मिला है। ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर काॅलेज के ही नीतिन मिश्रा, एलबीएसटी इंटर कॉलेज मांडा की गर्विता श्रीवास्तव, गोपाल विद्यालय इंटर काॅलेज, कोरांव के सौरभ मिश्रा व जगलाल जगत बहादुर पटेल इंटरमीडिएट काॅलेज, विरभानपुर सोरांव की छात्रा अनामिका सिंह इन चारों छात्रों को 600 में से 583 अंक (97.17%) मिले हैं। इसी तरह गोपाल विद्यालय इंटर कॉलेज काेरांव की आकृति सिंह, KNN इंटर कॉलेज भगवतनगर बहरिया के सुधांशु मिश्रा व कैंब्रिज हाईस्कूल शंकरगढ़ की अंशिका द्विवेदी यूपी की मेरिट में नौवीं रैंक पर हैं। इन्होंने 600 में से 582 (97%) अंक हासिल किया है। ग्रामीण स्कूल के छात्र-छात्राओं का अच्छा प्रदर्शन यूपी बोर्ड के एग्जाम में ग्रामीण स्कूल के बच्चों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। 10वीं में टॉप-10 रैंक में आने वाले जनपद के चार छात्र-छात्राएं हैं जो सभी ग्रामीण परिवेश से हैं। एसपी इंटर कॉलेज, कोरांव की आकांक्षा तिवारी, BLSS कान्वेंट सिकंदरा की विदुषि, जगलाल जगत बहादुर पटेल इंटरमीडिएट काॅलेज, विरभानपुर सोरांव की मानवी पटेल व खुशी सरोज शामिल हैं। इन चारों ने 600 में 581 (96.83%) अंक प्राप्त किए हैं। प्रदेश में टॉप-10 की मेरिट में आने वाली प्रयागराज 10वीं की आठ छात्राएं शामिल हैं जबकि छात्रों की संख्या महज चार है।

दैनिक भास्कर 20 Apr 2024 5:43 pm

इंदौर में यादव समाज का परिचय और सामूहिक विवाह सम्मेलन:युवक-युवती का परिचय और सामूहिक विवाह सम्मेलन 21 अप्रैल को, 7 जोड़ों का विवाह वैदिक मंत्रोच्चार से होगा

यादव समाज का विवाह योग्य युवक-युवती परिचय व सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन 21 अप्रैल रविवार को यादव समाज की धर्मशाला, क्लर्क कॉलोनी में किया जाएगा। समारोह के लिए भूमिपूजन शुक्रवार को समाज के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। सामूहिक विवाह में 7 जोड़ों का विवाह वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया जाएगा। अध्यक्ष संतोष यादव और सचिव ललित यादव ने बताया सम्मेलन में के लिए गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, रतलाम, उज्जैन, देवास और इंदौर के प्रत्याशी भाग लेंगे। इस मौके पर अभिव्यक्ति पत्रिका का विमोचन अतिथियों द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर समाजजन को मतदान करने का संकल्प दिलाया जाएगा। सम्मेलन में 7 जोड़ों का विवाह वैदिक मंत्रोच्चार और रीतिरिवाज के साथ होगा। भूमिपूजन कार्यक्रम में अशोक यादव, राजेंद्र कदम, दानसिंह यादव, राजेंद्र यादव, नत्थू सिंह यादव, राजेश यादव, गंगाराम यादव, नारायण यादव, मुकेश यादव सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे।

दैनिक भास्कर 20 Apr 2024 5:42 pm

कन्नौज के अनिकेत शर्मा ने 12वीं में किया जिला टॉप:97.20% अंकों के साथ प्रदेश में चौथा स्थान मिला, IAS अफसर बनना चाहते हैं

कन्नौज के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के छात्र अनिकेत शर्मा ने इंटरमीडिएट में यूपी की मेरिट में चौथा स्थान हासिल किया है। वह आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं। अनिकेत पढ़ाई में होशियार है। हाईस्कूल में भी उसने यूपी की मेरिट में तीसरा स्थान हासिल किया था। इंटरमीडिएट की मेरिट लिस्ट में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र अनिकेत शर्मा ने 97.20 प्रतिशत अंकों के साथ यूपी मैरिट में चौथा स्थान पाया। उसकी इस उपलब्धि से परिजन और टीचर गदगद हैं। कॉलेज में माला पहनाकर अनिकेत को मिठाई खिलाई गई। अनिकेत का कहना है कि वह आईएएस ऑफिसर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं। अनिकेत के अलावा इसी विद्यालय के छात्र हर्षवर्धन राठौर ने 96.8 प्रतिशत अंकों के साथ 6वां, हर्षित अवस्थी ने 96.4 अंकों के साथ 8वां, अखंड प्रताप सिंह ने 96.2 अंकों के साथ 9वां और अमित कुमार यादव, अंकेत यादव व तान्या भदौरिया ने 96 प्रतिशत अंकों के साथ मेरिट लिस्ट में 10वां स्थान पाया। रिजल्ट शत प्रतिशत रहाकालेज के प्रधानाचार्य ने बताया कि उनके यहां पढ़ने वाले 16 बच्चों के नाम हाई स्कूल और इंटर की मेरिट में आए हैं। इसके साथ ही उनके विद्यालय के 182 बच्चे इंटर में और 231 बच्चे हाई स्कूल की परीक्षा में शामिल हुए थे और ये सभी बच्चे अच्छे अंकों के साथ पास हो गए। कॉलेज का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। बच्चों की इस उपलब्धि से पूरा विद्यालय और स्टाफ गदगद है। पिछले वर्ष भी इसी कॉलेज के बच्चों के नाम मेरिट लिस्ट में आए थे।

दैनिक भास्कर 20 Apr 2024 5:42 pm

रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा ED हिरासत में:रायपुर में 5 घंटे चली पूछताछ, बेटे यश टुटेजा को भी ले गई साथ

रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश टूटेजा को 5 घंटे पूछताछ के बाद ED ने हिरासत में लिया है। ईडी शराब घोटाला मामले में कर सकती है पूछताछ। पूर्व आईएएस अफसर टुटेजा अपने बेटे के साथ आबकारी मामले में बयान दर्ज करवाने के लिए पहुंचे थे एसीबी ईओडब्ल्यू दफ्तर थे। एसीबी/ईओडब्ल्यू में पूछताछ पूरी होने के बाद ईडी के अधिकारी कार में बैठाकर पचपेड़ी नाका स्थित सब जोनल आफिस लेकर आए हैं। ED ने हालही में शराब घोटाले मामले में फ्रेश ECIR दर्ज की है। जिसमें अनिल और यश टुटेजा का भी नाम शामिल है। खबर लगातार अपडेट हो रही है।

दैनिक भास्कर 20 Apr 2024 5:41 pm

सफीगंज में 45 दिनों से नहीं आ रहा पानी:लोग हुए आक्रोशित, पानी नहीं तो वोट नहीं का दिया नारा, अनिश्चितकालिन धरने पर बैठे

जमशेदपुर में गर्मी आते ही पानी की समस्या साफ तौर पर देखी जा सकती है। हालांकि इस साल कुछ अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है। इस बार लोकसभा चुनाव में जमशेदपुर वासियों के लिए पानी एक बड़ा मुद्दा साबित हो सकता है। बीते दिनों ही मानगो वासियों ने पानी के लिए वोट बहिष्कार की चेतावनी दी थी। सफीगंज में नहीं मिल रहा पानी ऐसा ही कुछ नजारा जुगसलाई में देखने को मिला जहां पानी की समस्या को लेकर सफीगंज मोहल्ला के लोग जुगसलाई नगर पालिका कार्यालय के बाहर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए। बस्तीवासी पानी नहीं तो वोट नही के नारे लगा रहे थे। 45 दिन से नलों में पानी नहीं बस्ती वासियों का कहना था कि बस्ती में बीते 45 दिन पानी नहीं है। हालांकि नगरपालिका द्वारा टैंकरों से पानी की सप्लाई की जा रही है पर वो उनके लिए काफी नहीं है। वे लोग हर महीने पानी टैक्स देते हैं बावजूद इसके उनके घरों में पानी की सप्लाई नहीं है। इससे बस्ते से सैकड़ों परिवार को काफी समस्या का सामान करना पड़ रहा है। बस्तीवासी होली और नवरात्री एवं रामनवमी जैसे पर्व पर भी पानी के लिए तरस गए। कई बार इसकी शिकायत उपायुक्त एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारी सुमित कुमार से की गई पर अबतक कोई भी उचित कदम नहीं उठाया गया। जिसके बाद सभी ने धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। पानी सप्लाई का मिला आश्वासन इधर, धरना के बाद बस्ती के लोगों ने नगरपालिका के कार्यपालक पदाधिकारी मोटाय बानरा, पीडब्ल्यूडी और जुगसलाई थाना प्रभारी के साथ बैठक की। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि घरों में किसी भी तरह पानी की सप्लाई को चालू कर दिया जाएगा। हालांकि आश्वासन के बाद भी बस्तीवासी धरने पर बैठे रहे। बस्ती वासियों को कहना है कि जब तक पानी की सप्लाई शुरु नहीं हो जाती वे लोग धरने पर बैठे रहेंगे।

दैनिक भास्कर 20 Apr 2024 5:41 pm

योगी आदित्यनाथ की बिलासपुर में कल चुनावी सभा:UP के CM बनाएंगे भाजपा के पक्ष में माहौल, हिंदुत्व और राम मंदिर मुद्दे को जीवंत रखने भाजपा की रणनीति

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 21 अप्रैल को एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आएंगे। बिलासपुर लोकसभा के बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के स्व. बीआर यादव स्टेडियम बहतराई में उनकी चुनावी सभा होगी। दरअसल, हिंदुत्व व राम मंदिर के मुद्दे को जीवंत रखने के उद्देश्य से भाजपा ने योगी आदित्यनाथ को स्टार प्रचारक बनाया है। यही वजह है कि एक ही दिन में CM योगी बिलासपुर सहित छत्तीसगढ़ के कई लोकसभा में दौरा करेंगे। UP के CM योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा पहले राजनांदगांव के कुमरदा गांव में होगी। इसके बाद आदित्यनाथ बिलासपुर और फिर कोरबा में भी चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। बिलासपुर के बेलतरा में होने वाली उनकी सभा के लिए भाजपा ने 30 हजार की भीड़ जुटाने का दावा किया है। इस आयोजन की पूरी व्यवस्था की कमान बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला को दी गई। उन्होंने तैयारी को लेकर क्षेत्र के युवाओं की बैठक बुलाई, जिसमे कार्यक्रम के तैयारी को लेकर चर्चा की गई और संगठन पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां दी। MLA शुक्ला बोले- राम को लाने वाले CM आ रहे हैं बेलतरा बेलतरा विधायक शुक्ला ने बताया कि यह हमारे विधानसभा क्षेत्र के लिए गौरव की बात है कि जो राम को लाए हैं वे स्वयं चलकर हमारे पास आ रहे हैं। वह क्षण उनके आध्यात्मिक ऊर्जा के प्रकाश से स्वयं को आल्हादित करने वाला होगा। हम रोमांचित हैं कि अहंकार में डूबे हुए घनानंद की आतताई सत्ता को उखाड़ फेंकने वाले राजनीति के चाणक्य योगीजी का सानिध्य हमें प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि महाराज योगी दोपहर तीन बजे सभा स्थल पहुचेंगे, भाजपा के कार्यकर्ता सभा की प्रचार प्रसार व्यवस्था में लगे हुए हैं। कांग्रेस से कन्हैया और अब भाजपा के स्टार प्रचारकों का दौराबिलासपुर लोकसभा में चुनावी सरगमी बढ़ गई है। कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव के पक्ष में माहौल बनाने के लिए एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत जैसे नेताओं का दौरा हो चुका है। वहीं भाजपा के छत्तीसगढ़ सहप्रभारी नितिन नबीन लगातार बैठकें लेकर पदाधिकारियों को दिशानिर्देश देकर मैदानी इलाकों में डटे रहने की जिम्मेदारियां दी है। वहीं भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू की नामांकन रैली में शामिल होने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आए थे। अब सीएम योगी की पहली चुनावी सभा बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में होगी। सभा में बेलतरा के अलावा मस्तूरी, बिलासपुर, बिल्हा और तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों की मौजूदगी रहेगी।

दैनिक भास्कर 20 Apr 2024 5:39 pm

आईजी-​​कमिश्नर पहुंचे खरगोन:किया स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। शनिवार को इंदौर संभाग के कमिश्नर दीपक सिंह और इंदौर ग्रामीण क्षेत्र के आईजी अनुराग खरगोन पहुंचे। दोनों अफसरों ने पीजी कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। रिटर्निंग ऑफिसर कर्मवीर शर्मा ने जिले की 6 विधानसभाओं के स्ट्रॉन्ग रूम और मतगणना स्थल की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी। कमिश्नर ने मतगणना स्थल पर बिजली, पंखों और पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसपी धर्मराज मीणा, जिला पंचायत सीईओ आकाश सिंह, जिला उप निर्वाचन अधिकारी जेएस बघेल सहित चुनाव व्यवस्था से जुड़े अफसर मौजूद थे। मतदान की दिलाई शपथ पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल में निरीक्षण के बाद कमिश्नर और आईजी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में भी शामिल हुए। उन्होंने मतदाता जागरूकता को लेकर तैयार की गई टी शर्ट को लॉन्च किया। साथ ही उपस्थित विद्यार्थियों को मतदान जागरूकता की शपथ दिलाई।

दैनिक भास्कर 20 Apr 2024 5:39 pm

पेड़ पर लकड़ियां काटने चढ़ा किसान नीचे गिरा:पैर फिसलने से बिगड़ा बैलेंस , हॉस्पिटल पहुंचने पर तोड़ा दम

बबूल के पेड़ पर चढ़ कर काम कर रहा एक किसान ऊंचाई से नीचे गिर गया और हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया । खेत पर मोजूद परिजन किसान भीलवाड़ा के महात्मा गांधी हॉस्पिटल में लेकर आए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया ।पुलिस ने किसान के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंपा । मामला भीलवाड़ा के बनेड़ा थाना क्षेत्र के सरदार नगर का है । यहां रहने वाला 65 वर्षीय बुजुर्ग घीसू लाल पिता पन्नालाल कुमावत आज सुबह अपने खेत गया था । यहां वो खेत में बबूल के पेड़ पर चढ़ कर लड़कियां काट रहा था इसी दौरान उसका पैर फिसला और बैलेंस बिगड़ने से वो पेड़ से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया । उसके पेड़ से गिरने और चिल्लाने की आवाज़ पर खेत में काम कर रहे परिजन और अन्य लोग उसके पास आए । उसे इलाज के लिए भीलवाड़ा के महात्मा गांधी हॉस्पिटल में लाया गया । यहां डॉक्टर ने चेक अप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने मृतक के शव को महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मोर्चरी में भिजवाया जऔर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया ।

दैनिक भास्कर 20 Apr 2024 5:37 pm

30साल बाद बन रहे दुर्लभ संयोग,इन राशियों की चमकेगी किस्मत,ज्योतिषी से जानें सब

आचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 से कहा कि करीब 30 सालों के बाद कुंभ राशि में शश और पंच महापुरुष राजयोग का निर्माण होने जा रहा है. यह दोनों राजयोग दुर्लभ माने जाते हैं. इन दोनों राजयोग के कारण तीन राशियों की जिंदगी बदलने वाली है.

न्यूज़18 20 Apr 2024 5:36 pm

फर्रुखाबाद में 10वीं के प्रियम राठौर ने किया जिला टॉप:अयान अंसारी को मिला दूसरा स्थान, अक्षरा 570 नंबर पाकर तीसरे स्थान पर रहीं

फर्रुखाबाद में हाई स्कूल की परीक्षा में सरस्वती शिशु मंदिर श्यामनगर के प्रियम राठौर ने 95.5 फीसदी अंक प्राप्त करके जिले में टॉप किया। राजकीय इंटर कॉलेज फर्रुखाबाद के अयान अंसारी ने 600 अंकों में से 571 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। जबकि स्वराज वीर इंटर कॉलेज की छात्रा अक्षरा ने 600 में से 570 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे। जिले में हाई स्कूल में 24,771 छात्र-छात्राएं माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा में शामिल हुए थे। जिनमें 21, ृ549 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए है। हाई स्कूल में जिले का परीक्षा फल 86.99 फीसदी रहा है। प्रियम की सफलता की वजह से स्कूल में जश्न का माहौल है। प्रियम के जिला टॉपर घोषित होते ही बच्चे खुशी से उछल पड़े और उन्होंने प्रियम को हाथों-हाथ लेकर खुशी का इजहार किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रामकृष्ण वाजपेई ने कहा कि प्रियम राठौर ने जहां अपने परिवार का नाम रोशन किया है। जश्न का माहौलमऊ दरवाजा के मोहल्ला बाग रुस्तम के रहने वाले प्रियम राठौर के पिता वीर सिंह राठौड़ एक सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं। अपने बेटे की कामयाबी पर वह फूले नहीं समा रहे है। प्रियम की बहन प्रिया और मां सुमन भी अपने बेटे की इस सफलता पर फूले नहीं समा रही है। प्रियम राठौर का कहना है कि वह आईआईटी करके इंजीनियर बनना चाहता है। उसका कहना है कि वह आविष्कार कर देश को आगे बढ़ना चाहता है। फिलहाल चारों तरफ प्रियम राठौर को लेकर जश्न का माहौल बना हुआ है। हर तरफ उसके साथी खुशी से उछल रहे हैं।

दैनिक भास्कर 20 Apr 2024 5:34 pm

12वीं में महोबा की सोनाली का यूपी में 7वां स्थान:सरकारी स्कूल में पढ़कर किया जिला टॉप, भाई भी कर चुका है जिला टॉप

बुंदेलखंड का कश्मीर कहे जाने वाले महोबा जनपद के चरखारी कस्बे में रहने वाली गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज की छात्रा सोनाली वर्मा ने इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रदेश में सातवां और जनपद में पहला स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन कर दिया है। छात्रा की इस सफलता पर उसके परिवार सहित पूरे जिले में खुशी का माहौल है। छात्रा ने 96.60 अंक पाकर न केवल परिवार का मान बढ़ाया बल्कि आगे मेडिकल लाइन में जाकर देश की सेवा करने की इच्छा छात्रा ने जताई है। वह डॉक्टर बनकर देशवासियों की सेवा करना चाहती है। चरखारी कस्बे के मोहल्ला नजर मार्केट निवासी पुष्पेंद्र सिंह वर्मा बल्लाएं गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अध्यापक हैं। जिसके चलते इन्होंने अपने बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी इतनी शिद्दत से निभाई कि उनकी पुत्री सोनाली वर्मा ने इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रदेश में सातवां और जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। सोनाली वर्मा चरखारी कस्बे में संचालित गवर्नमेंट इंटर कॉलेज की छात्रा हैं। सोनाली बताती हैं कि वह अपने माता-पिता के मार्गदर्शन के साथ-साथ अध्यापकों के द्वारा बताए गए अनुशासन के अंतर्गत अपनी पढ़ाई को पूरा करती चली आ रही हैं। जिसका परिणाम उसे आज जिले में टॉपर के रूप में मिला है। उसने अपनी कामयाबी के लिए विद्यालय अध्यापकों और अपने पिता का विशेष योगदान बताया है। शिवानी बोलीं- पढ़ाई के दौरान मोबाइल से दूर रहें वह बताती हैं कि उसकी सबसे बड़ी बहन शिवानी बीटीसी की कर रही हैं, जबकि भाई ध्रुव प्रताप पिछले वर्ष हाई स्कूल में जिले में पहला स्थान का चुका है। छोटी बहन दिव्यांशी कक्षा 8 की छात्रा है।सोनाली ने अपील की है कि अपनी शिक्षा के दौरान सोशल मीडिया से बिल्कुल दूरी बनाकर रखें और मोबाइल का उपयोग अधिक न करें मोबाइल का उपयोग सिर्फ अपनी शिक्षा संबंधी कार्यों के लिए करें तभी आप सफलता पा सकते हैं। सोनाली की कामयाबी पर पिता कहते है कि खुद सरकारी विद्यालय में अध्यापक हैं ऐसे में शिक्षा की अहमियत को समझते हैं। स्कूल के बाद घर में आकर अपनी बच्ची को खुद पढ़ाया करते थे जिसका परिणाम उन्हें मिला है और उम्मीद है कि उनकी पुत्री मेडिकल लाइन में जाकर डॉक्टर बनेगी और जिले का नाम रोशन करेगी।

दैनिक भास्कर 20 Apr 2024 5:34 pm

जोधपुर में मंगलवार को धूमधाम से मनाई जाएगी हनुमान जयंती:शहर के मंदिरों में चल रही तैयारियां, सुंदरकांड पाठ के साथ होंगे भजन कीर्तन, राम भक्तों में उत्साह

देश में हनुमान जयंती का पर्व 23 अप्रैल मंगलवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। इसको लेकर हनुमान भक्तों में अपार उत्साह है। जोधपुर शहर में भी हनुमान जयंती के मौके हनुमान मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रम होंगे। इसको लेकर तैयारियां की जा रही है। शहर के प्रमुख मंदिरों में सुंदरकांड पाठ भजन कीर्तन के साथ विशेष पूजा अर्चना भी की जाएगी। आकर्षक फूलमंडली के साथ ही मंदिरों में रंग बिरंगी लाइटें भी लगाई जा रही है। बता दे कि इस बार हनुमान जयंती मंगलवार के दिन होने की वजह से भी इसका महत्व बढ़ गया है। शहर के मंदिरों में सुबह से ही विशेष आरती के साथ ही सुंदरकांड के पाठ भी होंगे इसके लिए अलग-अलग मंडलियां जुटी हुई है। जोधपुर के रोटरी बालाजी, शेखोजी तालाब बालाजी, जूना खेड़ापति हनुमान मंदिर, पाल बालाजी, कायापलट बालाजी, मंच्छपूर्ण हनुमान मंदिर सहित कई मंदिरों में कार्यक्रम होंगे। इसके अलावा शहर के बाहर स्थित घंटियाला बालाजी, खुडाला बालाजी में भी भक्ति कार्यक्रम होंगे। इस बार हनुमान जन्मोत्सव की पूजा 23 अप्रैल 2024 सुबह 8:02 से 12:24 तक होगी। वहीं शाम के समय 5:30 से 7:24 तक के बीच हनुमान जी की पूजा अर्चना कर सकते हैं। पंचाग के अनुसार यह समय शुभ माना गया है। बता दें की शनि दोष समाप्त करने, कर्ज और कोर्ट कचहरी मामलों सहित खुद पर आए संकटों का नाश करने के लिए हनुमान जी की पूजा करने की मान्यता है। ऐसा माना जाता है कि राम भक्त हनुमान अपने भक्तों पर आए संकटों का नाश करते हैं।

दैनिक भास्कर 20 Apr 2024 5:34 pm

बिजनौर में 10वीं का रिजल्ट घोषित:जिले के छात्र अरुण कुमार प्रजापति ने किया टाप, 96,83 प्रतिशत अंक किए प्राप्त

बिजनौर यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित हो गया। बिजनौर के अफ़ज़लगढ इलाके के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र अरुण कुमार प्रजापति ने हाईस्कूल में 96.83 अंक प्राप्त कर जिला बिजनौर टॉप किया है। जिला टॉप करने पर स्कूल प्रशासन और अरुण प्रजापति के परिजनों में खुशी की लहर है। परिजनों और शिक्षकों ने मिठाई खिलाकर अरूण कुमार को बधाई दी। दरअसल ज़िले के अफ़ज़लगढ में रहने वाले अरूण कुमार प्रजापति मूल रूप से अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गोर्वधनपुर उर्फ नाबका गांव के रहने वाले हैं। अरूण कुमार के पिता रघुवीर प्रजापति किसान है। मां विमलेश प्रजापति ग्रहणी है। अरूण कुमार प्रजापति का कहना है कि परिवार और शिक्षकों द्वारा अच्छा माहौल दिया गया। जिससे वह जिला टॉप कर पाए। प्रतिदिन आठ घंटे पढ़ाई करते थेवह प्रतिदिन आठ घंटे पढ़ाई करते थे और भविष्य में एमबीबीएस कर चिकित्सा बनकर लोगों की सेवा करना चाहते हैं। इसी कारण उन्होंने पढ़ाई में काफी मेहनत की। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रकाश वीर आर्य और अन्य शिक्षकों ने अरूण कुमार को मिठाई खिलाकर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जबकि हाईस्कूल जिला टॉप अरूण कुमार प्रजापति के बड़े भाई अतुल प्रजापति ने इंटरमीडिएट में 94.4 अंक प्राप्त कर जिला बिजनौर में पांचवां स्थान प्राप्त किया है। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अफजलगढ़ में इंटरमीडिएट में दूसरा स्थान प्राप्त किया। ये लोग रहे मौजूदइस अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रकाश वीर आर्य,अनिल रस्तोगी, पूर्व चेयरपर्सन पति सलीम अंसारी एडवोकेट,भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा,मेम्बर कलवा कुरैशी, पूर्व चेयरमैन नफीस कुरैशी,भीम सिंह रावत, अफजलगढ़ प्रेस क्लब रजिस्टर्ड के अध्यक्ष सुनील कुमार धस्माना,अर्जुन चौहान,शुऐब कुरैशी,सुनील कुमार,विनय भार्गव,सन्नी अग्रवाल ने जिला का टॉपर बनने सहित अफजलगढ़ क्षेत्र का नाम रोशन करने पर गांव गढ़वावाला निवासी छात्र अरुण कुमार को शुभकामनाएं दी।

दैनिक भास्कर 20 Apr 2024 5:33 pm

भीम सेना के प्रदेश अध्यक्ष ने जमा किया नामांकन:उज्जैन आलोट सीट से डॉ हेमंत परमार लड़ेंगे चुनाव

उज्जैन आलोट लोकसभा सीट पर तीन दिन में अब तक दो लोगो ने ही नामांकन दाखिल किया है। शनिवार को भीम सेना पार्टी के प्रत्याशी डॉ हेमंत परमार ने अपना नामांकन जमा किया है। परमार उज्जैन में डॉ अंबडेकर मिशन हॉस्पिटल में सेवा देते है। उज्जैन में पहली बार भीम सेना ने अपना प्रत्याशी मैदान में उतारा है। भीम सेना के प्रदेश अध्यक्ष BAMS डॉक्टर हेमंत परमार नागझिरी में अंबडेकर मिशन हॉस्पिटल में काम करते है। उन्होंने शनिवार को अपना नामांकन जमा किया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि नाम निर्देशन प्रक्रिया के तीसरे दिन 20 अप्रैल को भीम सेना से डॉ हेमंत परमार पिता तेजराम परमार निवासी डॉ.अंबेडकर कॉलोनी ग्राम कायथा तहसील तराना द्वारा नाम निर्देशन-पत्र दाखिल किया गया। अब 22, 23, 24 एवं अन्तिम दिन 25 अप्रैल को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्रशासनिक संकुल भवन के द्वितीय तल स्थित रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय कक्ष में नाम निर्देशन पत्र जमा किए जा सकेंगे।

दैनिक भास्कर 20 Apr 2024 5:33 pm

बॉर्डर पर हुई वाहनों की जांच:2 अपर कलेक्टर की मौजूदगी में हुई चेकिंग, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हो रही जांच

बुरहानपुर में लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्य मार्ग और मप्र-महाराष्ट्र से लगी सीमाओं पर वाहनों की सघन जांच की जा रही है। शनिवार को दो अपर कलेक्टर की मौजूदगी में जांच अभियान चला। गौरतलब है कि 13 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी भव्या मित्तल के निर्देश पर स्थैतिक निगरानी दलों द्वारा निरंतर रूप से चेक पोस्टों पर वाहनों की जांच की जा रही है। स्थैतिक निगरानी दल मुख्य मार्गों, जिले व राज्य की सीमाओं पर जांच चौकी बनाकरअपने क्षेत्र में सख्त जांच करते हुए कार्रवाई कर रहा है। शनिवार को अपर कलेक्टर वीरसिंह चौहान, अपर कलेक्टर शंकरलाल सिंगाडे़ की मौजूदगी में वाहनों की जांच की गई। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर भागीरथ वाखला भी मौजूद रहे। कलेक्टर ने पोस्टल बैलेट सामग्री वितरण की लोकसभा चुनाव को लेकर कलेक्टर भव्या मित्तल ने पोस्टल बैलेट सामग्री संग्रहण और वितरण के लिए अफसरों को दायित्व सौंपे हैं। नेपानगर विधानसभा क्षेत्र 179 और बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र 180 के लिए अनुपस्थित वर्ग के मतदाता, वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग वर्ग के मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट सामग्री वितरण, संग्रहण की कार्रवाई 6 और 7 मई 24 को की जाएगी। इसके लिए अपर कलेक्टर शंकरलाल सिंगाड़े को सम्पूर्ण व्यवस्था के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। वहीं डिप्टी कलेक्टर राजेश पाटीदार, उप संचालक कृषि एमएस देवके, नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव, सीएमएचओ डॉ राजेश सिसोदिया, जिला परिवहन अधिकारी सहित अन्य अफसर मौजूद थे।

दैनिक भास्कर 20 Apr 2024 5:32 pm

'घर आजा संगी, मतदान करे बर':पलायन कर चुके लोगों को बिहान की महिलाएं कर रही वीडियो कॉल, घर आकर वोट देने की अपील

गरियाबंद जिले में 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। विशेष पहल के जरिए पलायन कर चुके लोगों को वीडियो कॉल के जरिए बिहान की महिलाएं घर आकर वोट डालने की अपील कर रही हैं। इनमें से 1067 लोग मैनपुर ब्लॉक के हैं। कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक अग्रवाल के निर्देश पर सभी मतदाताओं को वोट डालने की अपील की जा रही है। जिला प्रशासन की तरफ से विशेष पहल करते हुए विभिन्न कारणों से अपने निवास ग्राम से बाहर गए और मजदूरी के लिए पलायन कर गए मतदाताओं को वीडियो कॉल के माध्यम से सूचना दी जा रही है। बीएलओ, आगंनबाड़ी कार्यकर्ता और सचिव कर रहे संपर्क उन्हें प्रेरित करने के लिए वीडियो कॉल के माध्यम से सूचना देकर मतदान के दिन घर आकर वोट करने कहा जा रहा है। गांव से बाहर गए लोगों की पहचान कर उनसे बीएलओ, आगंनबाड़ी कार्यकर्ता और ग्राम पंचायत सचिव संपर्क कर रहे हैं। उन्हें लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया जा रहा है। 26 अप्रैल को मतदान करने की अपील ग्राम बरभांठा के निवासी भागीरथी साहू सपरिवार किसी कारणवश गांव से बाहर है। उनको ग्राम बरभांठा के पंचायत सचिव ने वीडियो कॉल कर 26 अप्रैल को मतदान करने अपने गांव बरभांठा आने की अपील की। उनके परिवार के अन्य मतदाता सदस्यों को भी साथ लाकर मतदान करवाने कहा। इन गांव के ग्रामीणों को भी किया गया वीडियो कॉल इसी प्रकार बाड़ीगांव, गंगराजपुर, टिकरापारा, गोहरापदार, खैरझीटी, मैनपुर कला, भेजीपदर, कोकड़ी, अमलीपदर, बुडगेलटप्पा, मदनपुर और फुलकर्रा समेत दो दर्जन गांव से ग्रामीणों को वीडियो कॉल कर 25 अप्रैल शाम तक अपने गांव पहुंचकर 26 अप्रैल को अवश्य मतदान करने की अपील की गई।

दैनिक भास्कर 20 Apr 2024 5:32 pm

बलरामपुर पहुंचे तीन चेचेरे भाइयों के शव, हर तरफ गम:सऊदी अरब में नौकरी के लिए घर से निकले थे, बाराबंकी में हादसे में चली गई जान

बलरामपुर में एक ही परिवार के तीन चचेरे भाइयों की मौत से परिवार में सन्नाटा पसरा हुआ है। परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में गम का माहौल है। मामला बलरामपुर के तहसील उतरौला के ग्राम बिशनपुर खरहना माजरा नौडिहवा का है। यहां से तीन चचेरे भाई सऊदी अरब में नौकरी करने के लिए कार से गांव से लखनऊ एअरपोर्ट के लिए निकले थे। अमौसी एअरपोर्ट पहुंचने से पहले बाराबंकी में सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद जब डेडबॉडी गांव पहुंची तो कोहराम मच गया। गुरुवार को जुनैद अहमद व उनके चचेरे भाई अब्दुल मुइन सऊदी अरब जाने के लिए लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट जा रहे थे। जिनको छोड़ने अब्दुल खालिद कार से ले गए थे वहीं बाराबंकी में दुर्घटना के दौरान तीनों लोगों की मृत्यु हो गई है। मृतक तीनों चचेरे भाइयों का शव उनके ग्राम शुक्रवार देर रात लाया गया है। जिससे परिवार और गांव में मातम पसरा हुआ है। परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है तीनों के परिवार में चीख पुकार मची हुई है। तीनों परिवार की महिलाओं बच्चों में चीख पुकार देखकर आसपास के ग्रामीण भी भावुक हो रहे है। उनके परिवार के मास्टर शिराज इजाजुद्दीन मजीबुल्लाह सिद्दीकी और शौकत अली का कहना है कि इस घटना ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है और परिवार की काफी क्षति हुई है जो कभी पूरी नहीं हो सकती है। तीन बेटियां हुई बेसहारा, जावेद की थीं तीन बेटियां तीनों चचेरे भाइयों की हादसे में हुई मृत्यु से पूरे परिवार में सन्नाटा पसर गया है। परिवार का रो रो कर बुरा हाल है और मृतक जावेद की तीन बेटियां अनाथ हो गई है। मृतक जावेद की पत्नी उजमा का कहना है कि उनकी छोटी-छोटी तीन बेटियां हैं। जिनके सर से पिता का सहारा उठ गया है। अब उनके देखभाल करने वाला कोई नहीं है और मृतका की पत्नी का कहना है कि अब इन बच्चों का क्या होगा कौन देखभाल करेगा।

दैनिक भास्कर 20 Apr 2024 5:31 pm

कानपुर-देहात में शिखा 12वीं और अर्णिका 10वीं में बनीं जिला-टॉपर:जिला टॉपर ने माता-पिता व शिक्षकों को दिया श्रेय

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिले के टॉप टेन की सूची में बेटियों का दबदबा रहा। जहां जिले में हाईस्कूल में प्रथम स्थान अर्णिका ने हासिल किया है, तो वही इंटर में शिखा सिंह गौतम ने प्रथम स्थान जिले में हासिल किया है। दोनों ही छात्राओं ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने का श्रेय अपने माता-पिता व शिक्षकों को दिया है। हाईस्कूल में अर्णिका रही जिला टॉपर बताते चलें कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, उत्तर प्रदेश ने शनिवार को दोपहर दो बजे हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए। कानपुर देहात से हाई स्कूल में अर्णिका ने 600 में 578 अंक (96.33) प्राप्त करके जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। शिफा और मानस पांडे ने 600 में 576 अंक (96.00) प्राप्त करके जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। अनोखी साहू ने 600 में 575 अंक (95.83) प्राप्त करके जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इंटरमीडिएट में शिखा रही जिला टॉपरवही इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के जारी परिणाम में कानपुर देहात से इंटरमीडिएट में शिखा सिंह गौतम ने 500 में 484 अंक (96.80) प्राप्त करके जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। हिमांशी देवी और दिव्य यादव ने 500 में 483 अंक (96.60) प्राप्त करके जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। मधुलिका सिंह ने 500 में 482 अंक (96.40) प्राप्त करके जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

दैनिक भास्कर 20 Apr 2024 5:30 pm

Chandigarh News: शराब कारोबारी के भाई के घर लूट, दो किलो सोना और 30 लाख रुपए लेकर फरार हुए नौकर

चंडीगढ़ (Chandigarh Crime News) में नामी शराब कारोबारी के भाई के घर से 30 लाख रुपए और दो किलो सोना चोरी होने की खबर है। अब शक की सुई घर के नौकरों पर जा रुकी है। दरअसल इस घटना के बाद से ही नौकर घर से गायब हैं। वहीं पुलिस ने भी पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है।

जागरण 20 Apr 2024 5:29 pm

वाराणसी में 200 लोगों में वितरित किया गया सेनेटरी पैड:लोगों को गंभीर बीमारियों को लेकर किया सचेत, राखी रानी बोली- स्वस्थ्य महिलाएं सशक्त देश

वाराणसी के नुवाव बस्ती में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पंजीकृत प्रोजेक्ट धब्बा (पूर्वांचल एक यात्रा ट्रस्ट की मुहिम ) महिला स्वच्छता जागरूकता अभियान एवं निशुल्क सेनेटरी पैड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था की तरफ से 200 से ज्यादा महिलाओं व लड़कियों को सेनेटरी पैड वितरित किया गया। महिलाओं व युवतियों को सेनेटरी पैड के बारे में किया जागरूक संस्था की फाउंडर राखी रानी ने महिलाओं व युवतियों को सेनेटरी पैड के बारे में जागरूक किया। साथ ही बताया कि ग्रामीण इलाकों में ही नहीं शहरों में भी काफी जगह महिलाएं गंभीर बीमारियों से जूझ रही हैं। वे सबके सामने अपनी बीमारियां बताने में झिझक महसूस करती हैं या परिवार में उपेक्षा का शिकार होती हैं। जिससे सरकार द्वारा जागरूकता फैलाने की कई योजनाओं के बावजूद महिलाएं अपने प्रति लापरवाह होती हैं। क्योंकि उनके ऊपर परिवार की जिम्मेदारी होती है। वह बेटी, बहन, पत्नी और मां बनकर लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान तो रखती हैं। परंतु वे अपने लिए समय नहीं निकाल पाती। स्वस्थ्य महिला सशक्त देश इसी संबंध में संस्था ने आगे बढ़कर पिछड़े इलाकों में घर-घर जाकर स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता फैलाने और महिलाओं को स्वस्थ करने का प्रयास किया है। साथ ही कहा कि एक स्वस्थ सशक्त महिला ही सशक्त देश बना सकती है। एक महिला के स्वस्थ होने से उसके परिवार उसके समाज उसके देश का भविष्य उज्जवल होता है। लोग रहे मौजूद प्रोग्राम के दौरान सुसुवाही वार्ड 39 के भाजपा पार्षद सुरेश कुमार उर्फ गुड्डू पटेल, रोहन, गंगामित्र कोऑर्डिनेटर धर्मेन्द्र कुमार पटेल, रमा कौर, शिवांश त्रिपाठी, निकिता, आजकी, सिमा, मंजू, किरन, काजल, सीता, हेमलता आदि वार्डवासी उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 20 Apr 2024 5:29 pm

बाघ कुनबे को देख सैलानी हुए रोमांचित:पेंच टाइगर रिजर्व में 4 शावकों के साथ नजर आई बी-2 बाघिन, कैमरे में कैद हुआ नजारा

जिले के पेंच नेशनल पार्क के खुर्सापार गेट से सफारी पर गए सैलानियों को बी- 2 नामक बाघिन उसके चार शावकों के साथ नजर आई। इसे देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे और इस नजारे को कैमरे में कैद कर लिया। जानकारी के अनुसार बी-2 बाघिन के शावक करीब दो-दो माह के हैं और पार्क के जंगलों में बी-2 बाघिन अपने चार शावकों के साथ पहली बार दिखाई दी है। पर्यटकों ने भ्रमण के दौरान कच्ची सड़क पर चारों शावकों के साथ खड़ी रहने के बाद बी-2 बाघिन को देखा। इसके बाद वह घने जंगल की ओर चली गई। विभागीय अधिकारियों के अनुसार इस समय पेंच के कोर और बफर क्षेत्र के साथ महाराष्ट्र क्षेत्र में भी बाघ और तेंदुए के दीदार पर्यटकों को हो रहे हैं। जहां वन्य प्राणियों को देख पर्यटक प्रफुल्लित हो रहे हैं। देश विदेश से बड़ी संख्या में सैलानी पेंच राष्ट्रीय उद्यान बाघ देखने आते हैं, जिन्हें सफारी के दौरान बाघ सहित कई वन्य प्राणी देखने को मिल जाते हैं। जिन्हें देखकर पर्यटक रोमांचित हो जाते हैं।

दैनिक भास्कर 20 Apr 2024 5:28 pm

हांसी में स्कूल से घर जा रहे छात्र पर हमला:सिर में गंडासी से किया वार; 2 साल पहले भाई का झगड़ा हुआ था

हरियाणा के हिसार के हांसी में स्कूल की छुट्टी के बाद घर जा रहें छात्र पर गंडासी से हमला किया गया। साथ में जा रहे दोस्त को भी सिर में चोट लगी है। वारदात करीब 2 साल पहले उसके भाई की युवकों के साथ हुई कहासुनी की रंजिश में की गई। घायल छात्र को नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया है। छात्र राहुल ने बताया कि वह नेहरू कॉलेज के साथ लगती कॉलोनी का निवासी है। वह हिसार चुंगी पर सरकारी स्कूल में 12 वीं क्लास में पढ़ रहा है। दोपहर 2 बजे के करीब स्कूल की छुट्टी होने के बाद वह घर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह नेहरू कॉलेज के समीप पहुंचा तो 5 से 7 युवक आए। सभी युवकों ने अपने हाथों ने सुए, डंडे और गंडासी ली हुई थी। राहुल को रास्ते में रोक उन युवकों ने उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। राहुल ने बताया कि उन युवकों ने उसे पहले उसे डंडों से मारा। फिर उसके सिर पर गंडासी मारी, जिससे वह घायल होकर रोड़ पर गिर गया। राहुल के साथ मौजूद उसका दोस्त दीपक जब उसको छुड़ाने लगा तो उसको भी सिर में डंडा लगा। राहुल पर हमला करने के बाद सभी युवक वहां से फरार हो गए। आस-पास में लोगों ने राहुल के परिजनों को इसकी सूचना दी। राहुल की मां मौके पर पहुंच गई और उसे हांसी के नागरिक अस्पताल में लेकर आई। जहां पर डॉक्टर ने राहुल के सिर और हाथों पर पट्टी कर उसे अस्पताल में दाखिल कर दिया। राहुल की मम्मी ने बताया कि राहुल के भाई का 2 साल पहले उन युवकों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इतना समय बीत जाने के बाद आज उन्होंने राहुल पर हमला किया है।

दैनिक भास्कर 20 Apr 2024 5:26 pm

हापुड़ में इंटरमीडिएट की परीक्षा में कृष ने मारी बाजी:96.60 प्रतिशत अंक पाकर जिला टॉप किया, शांतनु कुमार दूसरे स्थान पर रहे

यूपी बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित हो चुका है। हापुड़ में पिलखुवा के वीआईपी इंटर कॉलेज के छात्र कृष त्यागी ने 96.40 प्रतिशत अंक पाकर 12वीं में जिला टॉप किया है। कृष त्यागी के जिले में पहले स्थान रहने पर शिक्षकों ने मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों के यहां बधाई देने के लिए भी लोग पहुंचे और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। हापुड़ में इंटरमीडिएट की परीक्षा में 13 हजार 679 बच्चे पंजीकृत थे। जिनमें 13 हजार 337 छात्रों ने परीक्षा दी। जबकि 11 हजार 492 बच्चे पास हुए। हापुड़ जिले का रिजल्ट 86.17 प्रतिशत रहा। इंटरमीडिएट के टॉप 10 छात्र कृष त्यागी 96.60 वीआईपी इंटर कालेज पिलखुवा शांतनु कुमार 96.40 वीआईपी इंटर कॉलेज पिलखुवा निखिल कुमार 95.60 वीआईपी इंटर कॉलेज पिलखुवा प्रकुर 95.60 वीआईपी इंटर कॉलेज पिलखुवा अंशिका 95.20 केएमएल गढ़ रिया सिंह 95 केएमएल गढ़ हिमांशी 94.80 टीएसएस हापुड़ आशीष राणा 94.80 केएमएल गढ़ दिव्यांशु राणा 94.80 वीआईपी इंटर कॉलेज पिलखुवा इकरा सैफी 94.60केएमएसपी कॉलेज पिलखुवा मुसरफ 94.40 टीएसएस हापुड़ अनु 94.40 वीआईपी इंटर कॉलेज पिलखुवा मन्तशा 94.40 वीआईपी इंटर कॉलेज पिलखुवा पुनीत कुमार 94.20 एसएसएसके इंटर कॉलेज हापुड़ सौरभ कुमार 94.20 टीएसएस हापुड़ हिमांशु चौधरी 94.20 वीआईपी इंटर कॉलेज पिलखुवा शेखर 94 बिजेंद्र आदर्श इंटर कॉलेज हापुड़

दैनिक भास्कर 20 Apr 2024 5:26 pm

नामांकन कराने को दलों में घमासान:भाजपाइयों ने उड़ाई आचार संहिता की धज्जियां; अन्य दलों को नियम बताती रही पुलिस

नामांकन के तीसरे दिन प्रमुख दलों के प्रत्याशियों में नामांकन की होड़ मची रही। भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी ने जहां नामांकन जुलूस और भारी लाव-लश्कर के साथ नामांकन कराया, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्रा ने नियमों के मुताबिक नामांकन दाखिल कर वापस चले गए। जबकि अकबरपुर सीट पर सिर्फ नामांकन ही दाखिल हुआ। खूब उड़ी आचार संहिता की धज्जियां कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट से आगे मस्जिद के पास एक और बैरियर लगाया गया है। यहां प्रत्याशी के साथ 5 से अधिक लोगों को आगे जाने नहीं दिया गया। जबकि भाजपाइयों के साथ बड़ी संख्या में लोग बैरियर से आगे आकर कलेक्ट्रेट के बाहर तक जमे रहे। जबकि पुलिस कर्मी दूसरे दलों को प्रत्याशियों को नियमों का हवाला देते रहे। भाजपाइयों ने दिखाई सत्ता की हनकभाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी के नामांकन में भाजपाइयों ने सत्ता की पूरी हनक दिखाई। मुख्य द्वार से सैकड़ों की संख्या में भाजपाई कलेक्ट्रेट गेट तक पहुंच गए। जबकि 5 लोग ही अंदर जा सकते थे। अंदर जाने को लेकर सुरक्षा में खड़े पुलिस कर्मियों से भी भाजपाइयों की जमकर बहस हुई। अंदर जाने को लेकर भिड़े विधायक मैथानी भाजपा प्रत्याशी के साथ नामांकन कराने के लिए अंदर जाने के लिए भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी पुलिस से भिड़ गए। उनके समर्थक भी अंदर जाने को लेकर चिल्लाने लगे। विधायक भी अंदर जाने को लेकर अड़े रहे। बहस के बाद पुलिस ने विधायक को अंदर जाने दिया। दरअसल, चुनाव आयोग के मुताबिक नामांकन के लिए सिर्फ 5 लोग ही अंदर जा सकते थे। हालांकि कुछ देर बाद सुरेंद्र मैथानी बाहर आ गए। प्रत्याशी रमेश अवस्थी के साथ विधायक महेश त्रिवेदी, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, एमएलसी सलिल विश्नोई और अधिवक्ता अश्वनी त्रिपाठी में रहे। रमेश अवस्थी ने दो सेट दाखिल किए। एक सेट में महेश त्रिवेदी प्रस्तावक रहे जबकि दूसरे सेट में सलिल विश्नोई प्रस्तावक रहे। आलोक मिश्रा ने सादगी से कराया नामांकन कांग्रेस-सपा के गठबंधन प्रत्याशी आलोक मिश्रा ने बेहद सादगी के साथ नामांकन कराया। उनके साथ 4 अन्य लोग ही नामांकन कराने पहुंचे। उन्होंने शुभ मुहूर्त 2:05 मिनट पर नामांकन दाखिल किया। उन्होंने दो सेट दाखिल किए। पहले में प्रस्तावक शंकर दत्त मिश्रा और दूसरे सेट में जिलाध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी रहे। हालांकि 22 को नामांकन जुलूस के साथ उनका नामांकन प्रस्तावित है। 3 बजे के बाद भी बंद रहे कलेक्ट्रेट के गेट चुनाव आयोग के निर्देशों के मुताबिक नामांकन से जुड़े कार्य सुबह 11 से 3 बजे तक होंगे। लेकिन शनिवार को 3 बजे के बाद भी कलेक्ट्रेट के अंदर किसी को भी जाने नहीं दिया गया। बड़ी संख्या में अधिवक्ता और आमजन कलेक्ट्रेट में अंदर जाने के लिए इंतजार करते रहे। रविवार को छुट्‌टी होने के चलते नामांकन से जुड़े कार्य नहीं होंगे। कानपुर नगर सीट से इन्होंने भी कराया नामांकन -रमेश अवस्थी, भाजपा-आलोक मिश्रा, कांग्रेस-वालेन्द्र कटियार, सोशलिस्ट यूनिटी सेन्टर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) अकबरपुर सीट से इन्होंने कराया नामांकन -राम गोपाल, राष्ट्रीय जन उत्थान पार्टी

दैनिक भास्कर 20 Apr 2024 5:26 pm

मान​सिक रोगी का जयपुर में होगा निशुल्क इलाज:कलेक्टर ने पीड़ित पिता की मदद के लिए बढ़ाया हाथ

जिला कलेक्टर की पहल पर मानसिक रूप से बीमार युवक का इलाज जयपुर में निशुल्क किया जाएगा। झालावाड़ मेडिकल विभाग ने रोगी को शनिवार को एम्बुलेंस के जरिए जयपुर रवाना कर दिया। सीएमएचओ डॉक्टर साजिद खान ने बताया कि मनोहरथाना में आयोजित ग्राम सभा में मानसिक रोगी धर्मेन्द्व लुहार के पिता ने जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ को अपने बेटे की समस्या बताई थी। इस पर कलेक्टर ने धर्मेन्द्र लुहार के निःशुल्क उपचार करवाने के लिए निर्देश दिए। पहले तो धर्मेन्द्र का जिला अस्पताल की मनोरोग विशेषज्ञों की टीम ने उपचार किया, लेकिन संतोषप्रद सुधार नही मिलने पर सीएमएचओ ने राज्य स्तर पर स्थापित अधीक्षक, मनोचिकित्सा केन्द्र जनता क्लिनिक जयपुर से बातचीत की और एसडीएम ने अधीक्षक, मनोचिकित्सा केन्द्र जयपुर से पत्राचार कर धर्मेन्द्र की गंभीर बीमारी का उपचार करने की अनुशंसा की। इसके बाद शनिवार को धर्मेन्द्र लुहार को मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टरों से उपचार के लिए झालावाड़ से अधीक्षक, मनोचिकित्सा केन्द्र जनता क्लिनिक जयपुर पर 108 एम्बुलेंस के माध्यम से भिजवाया। जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा रोगी का उपचार किया जाएगा। धर्मेन्द्र लुहार के पिता हजारी लाल बताते है कि धर्मेन्द्र उनके साथ रोज मारपीट कर प्रताड़ित करता है। साथ ही हर किसी से भी किसी भी बात पर उलझता रहता है, इससे वे बेहद परेशान है। उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर ने उनके बच्चे को निःशुल्क उपचार के लिए जयपुर भिजवाया जा रहा है। इससे वह खुश है क्योंकि वो धन के अभाव में अपने बेटे का इलाज कराने में सक्षम नही थे।

दैनिक भास्कर 20 Apr 2024 5:25 pm

रायबरेली की कशिश यादव को UP में तीसरा स्थान:यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में जिले की बनीं टॉपर, बोलीं- 12 घण्टे पढ़ाई कर पाया मुकाम

यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद रायबरेली के होनहारों ने भी प्रदेश की मेरिट सूची में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है। रायबरेली के तीन मेधावी छात्रों ने हाई स्कूल की मेरिट सूची में नाम दर्ज कराया। इंटरमीडिएट की छात्रा कशिश यादव ने प्रदेश की मेरिट सूची में तीसरा स्थान पाकर रायबरेली टॉप किया है। इसके साथ ही प्रदेश की मेरिट सूची में रायबरेली के तीन छात्रों ने 8वी रैंक हासिल की जबकि एक छात्र ने नवी और एक ने 10 वी पोजिशन हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है। इंटरमीडिएट की मेरिट सूची में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कशिश यादव आदर्श इंटर कालेज मुराई का बाग में पढ़ाई की। कशिश यादव के पिता उसी क्लिक में प्रिंसिपल है जिसमे कशिश ने पढ़ाई की है। कशिश ने अपनी सफलता का श्रेय अपना माता पिता और टीचरों को दिया है। डॉक्टर बनना चाहती हैं कशिश ने बताया कि वो आठ घण्टे पढ़ाई करती थीं, जबकि बोर्ड परीक्षा के दौरान उसने 12 घण्टे तक पढ़ाई की। कशिश डॉक्टर बनना चाहती हैं। कशिश ने अपने टॉप होने का श्रेय अपने माता-पिता और अपने दोस्तों को दिया है। इसके साथ तीन छात्रों की इंटरमीडिएट की मेरिट सूची में 8वीं पोजिशन है। मेरिट सूची में 9वीं और 10 रैंक वाले भी रायबरेली के हैं। रायबरेली के आठ छात्रों ने हाई स्कूल की मेरिट सूची में स्थान पाया है।​​​​​​​ रायबरेली के एनटीपीसी में सरस्वती विद्या मंदिर की पढ़ने वाली जया शुक्ला ने 7वीं रैंक हासिल की है। इसके साथ सकल नारायण इंटर कालेज के छात्र दीपेंद्र ने मेरिट सूची में 8वी पोजिशन हासिल की है। इसके साथ सोनम यादव ने 9वी रैंक हासिल की।

दैनिक भास्कर 20 Apr 2024 5:22 pm

करनाम में CM सैनी का ऐलान:फसल नुकसान की भरपाई के लिए खोला जाएगा मुआवजा पोर्टल, जेजेपी पर निशाना, दी पश्चाताप की सलाह

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने शनिवार को करनाल में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ओलावृष्टि से हुए किसानों के नुकसान की भरपाई को लेकर क्षतिपूर्ति पोर्टल खोले जाने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही संबंधित तहसील अधिकारियों व पटवारियों को भी फसलों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसानों के नुकसान की भरपाई की जा सके। उन्होंने किसानों को उनके फसल के नुकसान का मुआवजा देने की बात कहते हुए कहा कि इसके लिए किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि पहले भी सरकार किसानों के साथ खड़ी थी और आज भी किसानों के साथ खड़ी है। अभय चौटाला के बयान पर पलटवार इस दौरान सीएम से अभय चौटाला द्वारा दिया गया बयान 'विधानसभा उपचुनाव में उम्मीद्वार एकत्रित होते हैं तो नायब सैनी की हार निश्चित है', के सवाल का जवाब देने से पहले सीएम हंस पडे़। सैनी ने कहा कि अभय चौटाला साहब को मैं क्या कहूं? क्योंकि अभय चौटाला लोगों का विश्वास खो चुका है और कभी वो किसी को समर्थन देता हुआ घूम रहा है तो कभी किसी ओर को। अब दे ले भाई जो तेरे पर है। जेजेपी को अपनी गलती पर पश्चाताप करना चाहिए वहीं दुष्यंत चौटाला द्वारा दिया गया बयान कि हमने भाजपा का साथ दिया वह हमसे गलती हो गई, इस सवाल पर सीएम ने कहा कि गलती हुई है तो उसका पश्चाताप जेजेपी को करना चाहिए। उनका कार्यकाल भी भाजपा ने देखा है, लेकिन भाजपा ने विकास को आगे बढ़ाने का काम किया है। अभी दूसरे राज्यों में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं और वहां पर भी नरेंद्र मोदी की नीतियों का स्वागत जनता द्वारा किया गया है। कांग्रेस कहीं पर भी दिखाई नहीं दे रही है। करनाल की तस्वीर बदलने का काम किया है मनोहर लाल ने- सीएम नायब सिंह सैनी ने बीते साढ़े नौ साल में पूर्व सीएम मनोहर लाल द्वारा करवाए गए विकास कार्यो की सराहना की। उन्होंने कहा कि बीते साढ़े 9 साल में पूर्व सीएम मनोहर लाल ने करनाल की तस्वीर बदलने का काम किया है। हमारी सरकार द्वारा 9 सालों में जो काम हुआ, वही जनता तक पहुंचाया जा रहा है। लोगों से मुलाकात की जा रही है। वोटिंग प्रतिशत पर भी सीएम सैनी की प्रतिक्रिया वहीं यूपी में वोटिंग प्रतिशत डाउन होने के सवाल पर सीएम ने कहा कि इसके कई कारण हो सकते है। गेहूं की फसल पीक पर है और हर व्यक्ति खेतों में लगा हुआ है। भाजपा ने लोगों से अपील भी की थी कि काम को छोड़कर लोकतंत्र में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करे।

दैनिक भास्कर 20 Apr 2024 5:21 pm

हापुड़ में 10वीं के प्रियांशु ने किया जिला टॉप:95.83 अंक हासिल किए, राधिका और प्रिंस कुमार मीणा दूसरे स्थान पर रहे

यूपी बोर्ड ने हाई स्कूल का परिणाम घोषित कर दिया है। यहां के प्रियांशु ने 95.83 अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया। जिले में टॉप करने पर परिजनों ने मिठाई खिलाकर बधाई दी। डीआईओएस ज्योति दीक्षित ने भी प्रियांशु को बधाई देते हुए आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी है। यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 में हापुड़ में हाईस्कूल के 15997 पंजीकृत थे। जबकि 15490 छात्रों ने परीक्षा दी। जिसमें 14430 छात्र पास हुए। हापुड़ का परिणाम 93.16 प्रतिशत रहा। हापुड़ के टॉप टेन छात्र की सूची प्रियांशु 95.83 राजकुमार सिंह इंटर कॉलेज बछलौता राधिका 94.83 एसबी इंटर कॉलेज सलारपुर प्रिंस कुमार मीणा 94.83 टीएसएस इंटर कॉलेज हापुड़ सुहानी 94.50 टीएसएस इंटर कालेज हापुड़ वंशिका 94.33 केएमएल एसवीएम इंटर कॉलेज गढ़ अनमोल 94.17 डीपीएस इंटर कॉलेज कस्तला कस्माबाद पिलखुवा मोहित शर्मा 94.17 डीपीएस इंटर कॉलेज कस्तला कस्माबाद पिलखुवा सांची सागवान 94.17 सरस्वती कन्या इंटर कॉलेज भरना सिंभावली सलोनी 93.83 टीएसएस हापुड़ रुशदा 93.67 एसएसवी इंटर कॉलेज हापुड़ गोल्डी सैनी 93.67 केएमएसपी इंटर कॉलेज पिलखुवा मानवी रानी 93.67 केएमएसपी इंटर कॉलेज पिलखुवा चिराग खान 93.67 जेडीपी इंटर कॉलेज हापुड़ प्राची 93.67 केएमएल गढ़ परी जैन 93.33 टीएसएस हापुड़ अर्पिता 93.17 एकेपी इंटर कॉलेज हापुड़ दिव्या 93 परमानंद इंटर कॉलेज हापुड़

दैनिक भास्कर 20 Apr 2024 5:20 pm

नीमच में लोकसभा चुनाव की तैयारियां जारी:शत प्रतिशत मतदान को लेकर एडीएम को ली बैठक, कर्मचारियों को दिलाई शपथ

नीमच में 13 मई को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। शनिवार को नीमच तहसील कार्यालय में मतदान की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एडीएम लक्ष्मी गामड़ ने अधिकारियों और कर्मचारियों को बताया कि सभी को पूर्ण निष्ठा के साथ 13 मई को मतदान करवाना है। उन्होंने मतदान केंद्रों पर गर्मी के मौसम में पीने के पानी की पूर्ण व्यवस्था करने, मतदाताओं को बैठने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को अधिक से मतदान करवाने, अपने-अपने बूथ शत प्रतिशत और शांतिपूर्वक मतदान करवाने का प्रयास करें। एसडीएम ममता खेड़े ने भी संबोधित किया। बैठक में एडीएम लक्ष्मी गामड़, एसडीएम ममता खेड़े, तहसीलदार संजय मालवीय, नवीन गर्ग, नायब तहसीलदार जागृति जाट, सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ मौजूद रहे। इस बैठक में सभी ग्रामीण क्षेत्र के रोजगार सहायक एवं पंचायत सचिव शहरी क्षेत्र के वार्ड प्रभारी पटवारी उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 20 Apr 2024 5:20 pm

पीपीसीए के नमन सक्सेना की शानदार गेंदबाजी:तीन विकेट हासिल कर दिलाई जीत, पीपीसीए ने एसजी को तीन विकेट से हराया

शहर के बीएसआई मैदान खेली जा रही अंडर-16 विधायक क्रिकेट ट्राफी में शनिवार को खेले गए एक मैच में पीपीसीए ने एसजी अकादमी को तीन विकेट से हराया। इस मैच में नमन सक्सेना ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट और अंशु ने 48 रन की बल्लेबाजी की। शनिवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एसजी अकादमी ने 32.3 ओवर में 10 विकेट पर 148 रन बनाए थे। इसमें सौफी ने 25 गेंद पर 28 रन, श्रीयश ने 21 रन और मदनान ने 14 रन बनाए थे। इधर पीपीसीए की ओर से गेंदबाजी करते हुए नमन ने तीन विकेट, सक्षम-अंशु ने दो-दो विकेट, लक्की, राजा और अर्पित ने एक-एक विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीपीसीए अकादमी ने सात विकेट खोकर 21 ओवर में जीत हासिल की। इसमें अंशु ने 48 रन की विस्फोटक पारी खेली, आदिल ने 32 रन, अंश गावा ने 20 रन और सुरेश भारती ने 14 रन बनाए थे। वहीं एसजी अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए देवांश-विश्वजीत ने दो-दो विकेट, दीपेश-मृदुल ने एक-एक विकेट हासिल किया। रविवार को विश्राम दिवस होने के कारण आगामी मुकाबला सोमवार की सुबह इंडियन क्रिकेट टीम और एसजी के मध्य खेला जाएगा।

दैनिक भास्कर 20 Apr 2024 5:20 pm

Loksabha Election 2024: कल हुए मतदान को लेकर CM Dhami ने News18 से की खास बातचीत | Exclusive | N18V

Loksabha Election 2024: कल हुए मतदान को लेकर CM Dhami ने News18 से की खास बातचीत | Exclusive | N18Vकल हुए मतदान के बाद सीएम धामी ने न्यूज 18 से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने क्या कुछ बताया. आप खुद ही सुन लीजिए.

न्यूज़18 20 Apr 2024 5:20 pm

मौसमी बीमारियों से बचने के लिए हेल्थ डिपार्टमेंट की अपील:हर रविवार घरों में रुके हुए पानी को नष्ट कर मनाएं सूखा दिवस

मौसम बदलने के साथ ही डेंगू-मलेरिया के प्रभाव को रोकने के लिए हेल्थ डिपार्टमेंट लगातार आमजन से साफ-सफाई की अपील कर रहा है। इसी के तहत विभाग ने आमजन से रविवार को अपने-अपने घरों में रुके हुए पानी को नष्ट कर सूखा दिवस (ड्राइंग-डे) मनाने की अपील की है। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने कहा कि हम सभी को प्रत्येक रविवार को अपने-अपने घरों में रुका हुआ पानी नष्ट कर सूखा दिवस मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें हर रविवार को आधे घंटे के लिए अपने घरों में जमा पानी को नष्ट करना है ताकि हमारा परिवार डेंगू-मलेरिया से सुरक्षित रह सके। इसकी शुरुआत हमें अपने घर से ही करनी होगी। उन्होंने कहा कि यह मच्छर जनित बीमारियां सबसे पहले हमारे घरों से ही पैदा होती हैं। हमारे घरों में रुके हुए साफ पानी में मच्छरों का लार्वा पनपता है। यह लार्वा मच्छर बनकर डेंगू, मलेरिया, चिकन गुनिया, जीका सहित अनेक बीमारियां फैलाता है। हमें अपने घर से ही इस लार्वा को खत्म करना होगा। उन्होंने कहा कि विभाग के कर्मचारी घर-घर जाकर आमजन को अपने-अपने घरों में साफ-सफाई रख मच्छर जनित बीमारियों के प्रति जागरुक कर रहा है। बच्चों का लें सहयोगडॉ. शर्मा ने कहा कि इस कार्य में हम बच्चों का सहयोग ले सकते हैं। बच्चे को साफ-सफाई का टास्क देकर हम उन्हें साफ-सफाई करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं, ताकि उनमें साफ-सफाई करने की आदत पनप सके। महिलाओं, बच्चों सहित सभी परिजनों को घर में रुके हुए पानी को नष्ट करना होगा, ताकि लार्वा समाप्त हो सके। उन्होंने कहा कि डेंगू बुखार एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से होता है। यह मादा मच्छर होती है, जो हमारे घर के आसपास जमा पानी, बर्तनों, पौधों, कूलर, छत पर पड़े टायर आदि में अंडे देती है। हमें इसे पैदा होने से ही रोकना होगा, ताकि हमारा परिवार सुरक्षित रह सके। फैलने से रोका जा सकता है डेंगूडॉ. नवनीत शर्मा ने कहा कि महिलाएं भी रोजाना ध्यान रखें कि घर के अंदर और आंगन में जहां भी पानी एकत्रित हो रहा है, उसे साफ करें। घर में कोई भी बेकार बर्तन, खुली बोतल, डिब्बे, पुराने टायर, कबाड़ और प्लास्टिक का सामान एकत्रित ना होने दें। इसमें पानी के ठहरने से डेंगू मच्छर के पनपने का खतरा सबसे अधिक होता है। बर्तनों को खाली कर उल्टा रख दें। पानी के बर्तन, टंकी और हौद को ढककर रखें। गमलों में पानी एकत्र ना होने दें। नियमित पानी बदलें। कूलर के पानी को खाली कर बदलें या साफ कर साइड में रखें। वॉशरूम में भी नहाने के बाद वाइपर से अच्छी तरह से साफ-सफाई कर दें। इसके अलावा छतों पर भी ध्यान रखें कि कहीं पर पानी इकट्ठा ना हो पाए। उन्होंने कहा कि इन छोटे के प्रयासों से हम अपने परिवार को डेंगू से बचा सकते हैं।

दैनिक भास्कर 20 Apr 2024 5:18 pm

अब मैं चुनाव जीत रहा हूं तो देशद्रोही हो गया:रविंद्र सिंह भाटी बोले- आरोप साबित हुए तो राजनीति छोड़ दूंगा

बाड़मेर लोकसभा सीट इन दिनों हॉट सीट बनी हुई है। शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी के निर्दलीय ताल ठोकने के बाद से ही यहां मुकाबला काफी रोमांचक हो गया है। इसके साथ ही रविंद्र सिंह भाटी पर लंदन में देश विरोधी ताकतों से मिलने का ट्वीट सामने आने के बाद उनको देशद्रोही जैसे आरोपों का भी सामना करना पड़ा। इन सब बातों को लेकर हाल ही में जैसलमेर आए रविंद्र सिंह भाटी ने खुलकर जवाब दिए। भाटी ने अपने ऊपर लगे देशद्रोही जैसे आरोपों के जवाब में बताया- 'उनके पास जांच एजेंसियां है वे जांच करवाए। उन्होंने बोला- 'मैं चैलेंज करता हूं कि अगर वे आरोप साबित कर पाए कि मैं गलत हूं तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा अन्यथा वे राजनीति छोड़ें। ये सब षड़यंत्रों की शुरुआत हैरविंद्र सिंह भाटी ने बोला- ये सब हार की बौखलाहट है जो कहीं ना कहीं दिख रही है। इसका जवाब 4 जून को मिलेगा। भाटी ने बताया कि ये सब षड़यंत्रों की शुरुआत है और 26 अप्रैल तक कई षड़यंत्र होंगे, लेकिन जनता उनको जवाब देगी। मुस्लिम वोटर नहीं, मेरी जनता हैरविंद्र सिंह भाटी पर लगे देशद्रोह के आरोप पर मुस्लिमों के दर्द को समझते हुए उन्होंने बताया कि मुस्लिम अभावों में है। ये बाकियों के लिए वोटर होंगे, मगर मेरे लिए मेरी जनता है। मैं देश की सबसे बड़ी पंचायत में इनकी बात रखूंगा और कभी भी इनका मान कम नहीं होने दूंगा। जनता वोट की चोट के साथ देगी जवाबबीजेपी-कांग्रेस में से बड़ा चैलेंज कौन है इस पर भाटी बोले- कोई चैलेंज नहीं है। सब 36 कौम का आशीर्वाद है। तमाम लोग चाहते हैं कि बदलाव हो। आने वाले दिनों में इसका जवाब मिलेगा और जनता जवाब देगी। और जिनको भी जवाब मिलना था मिल गया है, जनता वोट की चोट के साथ सबको जवाब देगी। क्या है रविंद्र सिंह भाटी का लंदन मामलाबाड़मेर लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी पर देश विरोधी लोगों के साथ लंदन में मुलाकात करने के आरोप लगे हैं। विरोधियों ने सोशल मीडिया पर भाटी की फरवरी में हुई यूके यात्रा की पोस्ट को शेयर करते हुए उन्हें निशाने पर लिया है। इस पोस्ट में भाटी एक प्रोफेसर से मिले थे, जिन्होंने कश्मीर को लेकर भारत विरोधी प्रदर्शनों में हिस्सा लिया था। दरअसल, शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी इस साल फरवरी में लंदन दौरे पर गए थे। जहां उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टमिंस्टर, लंदन में ग्लोबल एंगेजमेंट एंड एम्प्लॉयबिलिटी के VC और प्रोफेसर दिब्येश आनंद से मुलाकात की थी।

दैनिक भास्कर 20 Apr 2024 5:16 pm

अगले 2 दिन फिर बदलेगा मौसम का मिजाज:फिर होगा वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर, बरसात के साथ चल सकती है आंधी

अगले दो दिन में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलेगा। इस दौरान इलाके में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस असर दिखाएगा। इससे हलकी बरसात हो सकती है और आंधी भी चलने की संभावना है। इसके चलते मौसम विभाग ने श्रीगंगानगर को येलो अलर्ट पर रखा है। रविवार दोपहर से मौसम में बदलाव आने की संभावना है।लगातार तीसरा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस श्रीगंगानगर इलाके में रविवार को लगातार तीसरा डिस्टरबेंस आने के हालात बने हैं। इससे पहले 14 से 16अप्रैल तक, 18 और 19 अप्रैल को भी वेस्टर्न डिस्टरबेंस ने इलाके में असर दिखाया था। इसके चलते शुक्रवार को श्रीगंगानगर से सटे अनूपगढ़ इलाके में ओलावृष्टि भी हुई थी। गर्म रहा मौसमइस बीच शनिवार को मौसम गर्म बना रहा। दिन में तेज धूप रही। इसके असर से सड़कों पर आवाजाही काफी कम रही। दिन में गर्मी से तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है।इलाके को येलो अलर्टमौसम के एक्सपर्ट बताते हैं कि इलाके को येलो अलर्ट दिया गया है। यानी सावधान रहने के लिए कहा गया है। इस दौरान बादल गरजने, हवा चलने और बारिश की संभावना जताई जा रही है।

दैनिक भास्कर 20 Apr 2024 5:16 pm

12वीं में ललितपुर की ओमशी और सुहानी जिला टॉपर:दोनों को मिले 95.40 % अंक, 95.20 प्रतिशत अंक लाकर प्रिंशी, आर्ची व अर्शी सेकेंड

यूपी बोर्ड रिजल्ट में ललितपुर की ओमशी और सुहानी ने जिला टॉप किया है। दोनों के 95.40 % प्रतिशत नंबर हैं। 95.20 प्रतिशत अंक लाकर प्रिंशी, अर्शी और आर्ची सेकेंड नंबर पर रही हैं। अंजलि और प्रनव ने 94.80 प्रतिशत अंकर लाकर जिले में तीसरा स्थान पाया है। बता दें कि ललितपुर जिले में इंटरमीडिएट माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आ गया है ,इस वर्ष ललितपुर जिले में 14 हजार 662 परीक्षार्थी पंजीकृत थे , जिनमें संस्थागत छात्र 7 हजार 6131 , छात्राएं 6 हजार 774 व व्यकितगत छात्र 526 व छात्राएं 231 पंजीकृत थीं। कॉपी 15 मार्च से 30 मार्च तक चेक हुई थी , इस प्रकार 16 दिन कॉफी चेक हुई है । ललितपुर जिले में पिछले वर्ष 17 हजार 173 परीक्षार्थी पंजीकृत थे ,जिनमें से 16 हजार 142 परीक्षार्थी शामिल हुए थे और 12 हजार 807 परीक्षार्थी पास हुए थी व 79,34 प्रतिशत रिजल्ट रहा था ।

दैनिक भास्कर 20 Apr 2024 5:16 pm

इंदौर में रविदास अनुयायी समिति द्वारकापुरी का आयोजन:युवक- युवती परिणय- परिचय सम्मेलन 21 अप्रैल को होगा और समाज की प्रतिभाओं का सम्मान

गुरु रविदास अनुयायी समिति द्वारकापुरी द्वारा 21 अप्रैल को अखिल भारतीय युवक-युवती परिणय- परिचय सम्मेलन रवींद्र नाट्यगृह में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे से होगी। इसमें मुख्य अतिथि रविदासिया धर्म संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत सुखदेव महाराज होंगे। अभी तक समिति को 300 युवक-युवतियों की प्रविष्टियां मिल चुकी हैं। इस अवसर समाज की प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान किया जाएगा। समिति के मीडिया प्रभारी अमन कपोनिया ने बताया कि सम्मेलन में शामिल होने के लिए 300 युवक-युवतियों की प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी हैं। इस अवसर पर 10वीं और 12वीं के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों और खिलाड़ियों को उनके माता -पिता के साथ शॉल-श्रीफल और समाज गौरव पुरस्कार देकर सम्मान किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 20 Apr 2024 5:15 pm

हांसी में रोड एक्सीडेंट में 3 युवक घायल:पुट्‌ठी के पास बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर; 2 की हालत गंभीर

हरियाणा के नारनौंद क्षेत्र के पुट्ठी मंगलखा गांव के पास दो बाइक टकराने से 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। डायल 112 की पुलिस टीम दोनों घायलों को हांसी के नागरिक अस्पताल में लेकर आई। इनमें से दो को हांसी के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां से उनको अग्रोहा के मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया जबकि तीसरा घायल शहर के किसी निजी अस्पताल में उपचाराधीन है। घायल मुकेश कुमार ने बताया कि वह सैनीपुरा गांव का निवासी है। महजद गांव निवासी अरविंद कुमार उसका दोस्त है। मुकेश ने बताया कि वह बिजली का कार्य करता है और अरविंद एल्यूमीनियम का कार्य करता है। शनिवार दोपहर करीब एक बजे अपनी बाइक पर सवार होकर दोनों कार्य की साइट देखने को लिए पुट्ठी गांव की तरफ जा रहे थे। जब वे गांव के नजदीक पहुंचे तो सामने से आ रही एक दूसरी बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वे सड़क पर गिर गए। उनकी बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। एक्सीडेंट होते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने डायल 112 पर इसकी सूचना दी। साथ ही घायलों के फोन से उनके घर पर सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन व डायल 112 मौके पर पहुंची। डायल 112 मुकेश व अरविंद को गंभीर हालत में हांसी के नागरिक अस्पताल में लेकर आई। जहां डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार कर अग्रोहा मेडिकल के लिए रेफर कर दिया। वहीं तीसरा घायल शहर के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन है। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। मुकेश के मुंह में जबड़े पर गंभीर चोट आई है। वहीं अरविंद के पैर व हाथ पर चोट लगी है।

दैनिक भास्कर 20 Apr 2024 5:14 pm

5 थानों की पुलिस ने की कार्रवाई:शराब माफियाओं के घर दबिश देकर 2 को किया गिरफ्तार, 275 लीटर कच्ची शराब बरामद

शनिवार को तड़के करीब 3 से 4 बजे के बीच जिले की 5 थानों की पुलिस ने अवैध शराब बनाकर बेचने का काम करने वाले शराब तस्करों के घरों पर छापामारी करके 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनसे 275 लीटर अवैध शराब और शराब बनाने का सामान बरामद हुआ है। जिसकी जानकारी पुलिस ने दोपहर साढ़े 3 बजे प्रेस नोट जारी करके दी है। मामला आवदा थाना इलाके के वर्धाखुर्द गांव का है पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि, आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए जिले की पुलिस की ओर से अवैध शराब के कारोबार पर लगातार एक्शन लिया जा रहा है। इसी के क्रम में जिले के एसपी अभिषेक आनंद को शुक्रवार की देर रात किसी मुखबिर से फोन पर सूचना दी मिली कि वर्धा खुर्द गांव में भारी मात्रा में अवैध शराब बनाई जा रही है। इसे लोकसभा चुनाव में मतदान को प्रभावित करने के लिए उपयोग किया जा सकता है। इस सूचना पर एसपी ने त्वरित एक्शन लेते हुए बडौदा, आवदा ,सेसईपुरा,बरगंवा,कराहल थानों की पुलिस और पुलिस लाइन के स्टॉफ को मौके पर कार्रवाई करने के लिए भेजा। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करके आरोपियों के घर से आरोपियों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों में छोग लाल पुत्र रूपा बंजारा, और प्रह्लाद पुत्र अमरनाथ बंजारा शामिल हैं। उनके पास से 275 लीटर कच्ची अवैध शराब बरामद की गई है। मौके पर शराब बनाने की भट्टी और शराब बनाने का भारी मात्रा में सामान भी जब्त किया गया है। इनका क्या कहना है इस बारे में जिले के एसपी अभिषेक आनंद का कहना है कि, सूचना मिलने के बाद 5 थानों की पुलिस ने पुलिस लाइन के स्टाफ के साथ इस गांव में भेजकर कार्रवाई कराई है। 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे 275 लीटर कच्ची शराब बरामद कराई गई है। आगे इस तरह की कार्रवाई जारी रहेंगी।

दैनिक भास्कर 20 Apr 2024 5:14 pm

धरसींवा में अवैध कट्टा के साथ एक गिरफ्तार:आरोपी सत्यम वर्मा उर्फ नाती के पास मिला कट्टा, आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई

रायपुर के धरसींवा में शुक्रवार को पुलिस ने कट्टा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम सत्यम वर्मा उर्फ नाती निवासी ग्राम चरौदा धरसींवा का होना बताया। सत्यम वर्मा उर्फ नाती के पास से 1 नग अवैध कट्टा जब्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना धरसींवा में आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। जानकारी के मुताबिक, धरसींवा थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम चरौदा स्थित शमशान घाट के पास एक व्यक्ति अपने पास कट्टा रखा है। थाना धरसींवा पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पुलिस द्वारा सत्यम वर्मा उर्फ नाती की तलाशी लेने पर उसके पास कट्टा रखा होना पाया। बता दें कि धरसींवा पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने रायपुर पुलिस के सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों सहित एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की टीम को अवैध रूप से पिस्टल और कट्टा रखकर घूमने वालों और इसकी अवैध तरीके से खरीदी-बिक्री करने वालों पर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है।

दैनिक भास्कर 20 Apr 2024 5:14 pm

चित्रकूट में 12वीं के शिवम चौरसिया ने किया जिला टॉप:काव्या रघुवंशी और अजय पांडे को दूसरा, अभिषेक कुमार और पूजा को तीसरा स्थान मिला

यूपी बोर्ड ने आज इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित किया है। जिसमें शिवम चौरसिया ने जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है। दूसरा स्थान अजय पांडे और काव्या रघुवंशी ​​​​​​ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया है। अभिषेक कुमार और पूजा देवी को संयुक्त रूप से जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। 96.20 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला टॉप करने वाले शिवम चौरसिया ज्ञान भारती इंटर कॉलेज कर्वी के छात्र हैं। तुलसी इंटर कॉलेज राजापुर के अजय पांडेय और ज्ञान भारती इंटर कॉलेज कर्वी की छात्रा ने 95 प्रतिशत अंक हासिल किया है। जबकि ज्ञान भारती इंटर कॉलेज कर्वी की छात्रा पूजा देवी और हरिमोहन सिंह इंटर कॉलेज बछरन के छात्र अभिषेक कुमार को 94.80 प्रतिशत अंक मिला है। परिजनों में खुशी का माहौलपरीक्षा का परिणाम आने के छात्रों और उनके परिजनों में खुशी का माहौल है। शिक्षकों समेत अन्य लोगों ने जिले में टॉप करने पर उनको बधाई दी है। जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि चित्रकूट के छात्र जिला टॉप ही नहीं प्रदेश स्तर पर भी स्थान लाते हैं। बच्चे लगन से पढ़ाई कर अपना नाम रोशन करते हैं।

दैनिक भास्कर 20 Apr 2024 5:10 pm

इंदौर के तीरथबाई कलाचंद स्कूल में प्रोग्राम:मनाया राष्ट्रीय लोक सेवा दिवस, स्टूडेंट्स को दिए सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के टिप्स

इंदौर के तीरथबाई कलाचंद स्कूल में शनिवार को राष्ट्रीय लोक/नागरिक सेवा दिवस मनाया गया। इस दिन को चिह्नित करने के लिए, संस्था ने11th और 12th क्लास के स्टूडेंट्स के लिए एक सूचनात्मक सत्र का आयोजन किया। इस प्रोग्राम में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स व स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा। रिसोर्स पर्सन डॉ. आर.के. शर्मा, अतिरिक्त आयुक्त, एसजीएसटी, इंदौर ने युवाओं के साथ सफलता का मंत्र साझा किया और उन्हें समाज का जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। अपने संबोधन में उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए विभिन्न टिप्स की जानकारी दी। उन्होंने ऐसी परीक्षाओं में सफलता की तैयारी और सिविल सेवा के कार्यों के बारे में स्टूडेंट्स के प्रश्नों का भी समाधान किया। अंत में, उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि असफलता सफलता का आधार हैं और जीवन का लक्ष्य केवल सही दिशा में लगातार और अथक प्रयासों के माध्यम से ही प्राप्त किया जा सकता है। अंत में, स्कूल की प्रिंसिपल अश्विनी साजापुरकर ने धन्यवाद से संबोधन किया और संस्था को अपना बहुमूल्य समय देने के लिए मुख्य अतिथि डॉ. आर.के. शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया।

दैनिक भास्कर 20 Apr 2024 5:09 pm

पीलीभीत में हाईस्कूल के 90% स्टूडेंट्स पास:584 नंबर लाकर अमन गंगवार जिले के टॉपर, प्रदेश में सातवीं रैंक, एक ही स्कूल से तीन टॉपर

यूपी बोर्ड ने हाई स्कूल का रिजल्ट शनिवार को घोषित कर दिया। जिले में 90% अभ्यर्थी रिजल्ट में पास घोषित किए गए हैं। पीलीभीत में बीसलपुर इलाके का परचम रिजल्ट में लहराता हुआ दिखाई दे रहा है। टॉप करने वाले अधिकांश बच्चे बीसलपुर तहसील क्षेत्र के हैं। वहीं दूसरी तर जिले के अमर गंगवार ने प्रदेश में सातवां स्थान हासिल किया है। वह बीसलपुर स्थित सरस्वती बाल विद्या मंदिर के स्टूंडेंट हैं। कई दशकों से पीलीभीत के बीसलपुर इलाके में स्थित सरस्वती बल विद्या मंदिर का रिजल्ट जिले में सबसे बेहतर रहता है। हर बार की तरह इस बार भी जनपद टॉप करने वाले अधिकांश बच्चे पीलीभीत के बीसलपुर इलाके के ही रहने वाले हैं और इसी स्कूल में पढ़े हैं। यूपी में सातवीं रैंक पाने वाले अमन गंगवार भी बीसलपुर कस्बे का ही रहने वाला है ।अमन गंगवार के पिता भूविंदर वीर पेशे से अध्यापक हैं। ऐसे में अमन ने उत्तर प्रदेश में सातवीं रैंक लाने का श्रेय अपने माता-पिता के साथ-साथ गुरुजनों को दिया है। अमन का कहना है कि माता-पिता और गुरुजनों के आशीर्वाद से ही आज यह सफलता मिली है। जब मैं स्कूल पहुंचा तो मुझे बताया गया कि प्रदेश में 7वां स्थान मिला है। इसके साथ ही हमारे सभी साथी खुश हुए। मैं इसका श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को देता हूं। उन्होंने हर संभव मेरी मदद की, मेरे साथ पढ़ने वाले साथियों का भी शुक्रिया वो हर परिस्थित में हमारी मदद करते रहे। एक ही स्कूल में पढ़ने वाले हैं जनपद के टॉपर जनपद में हाई स्कूल की परीक्षा में टॉप 3 में आने वाले तीनों छात्र एक ही स्कूल के पढ़ने वाले हैं। बीसलपुर कस्बे में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर का परचम एक बार फिर यूपी बोर्ड के रिजल्ट में लहराया है। स्कूल के प्रधानाचार्य ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह सब परिवार जनों के सफल प्रयास व अध्यापकों की मेहनत का नतीजा है। जिला में टॉप आने वाले बच्चों के नाम

दैनिक भास्कर 20 Apr 2024 5:08 pm

प्रथम हिंद केसरी खिताब जीतने वाले पहलवान का निधन:7 मिनट में थल सेना के मशहूर पहलवान को पटखनी देकर बने थे चैंपियन

1958 में महज 7 मिनट में थल सेना के मशहूर पहलवान ज्ञानीराम को पटखनी देखकर हिंद केसरी का खिताब अपने नाम करने वाले नेपानगर के रामचंद्र बाबू का 95 साल की उम्र में शनिवार दोपहर निधन हो गया। वह कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। 1 जून 1958 को हिंद केसरी की पहली स्पर्धा हैदराबाद के गोसा महल स्टेडियम में हुई थी। जहां थल सेना के मशहूर पहलवान ज्ञानीराम को नेपानगर के रामचंद्र बाबू पहलवान ने महज 7 मिनट में पटखनी देते हुए हिंद केसरी का खिताब अपने नाम किया था। तब कर्नाटक के गर्वनर के ने उन्हें 15 किलो वजनी चांदी का गदा पुरस्कार स्वरूप भेंट किया था जो उनके पास आज भी मौजूद था। रामचंद्र बाबू पहलवान का जन्म 1929 को बुरहानपुर में हुआ था। वह नेपा मिल में जूनियर लैबर एंड वेलफेयर सुपरवाइजर रह चुके हैं। वे 1992 में रिटायर होने के बाद भी युवाओं को पहलवानी के दांव पेंच सिखाते रहे। हिंद केसरी भारतीय शैली की राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप है, यह ऑल इंडिया एमेच्योर रेसलिंग फेडरेशन से जुड़ी है। 1958 में इसकी शुरूआत हुई थी। रामचंद्र बाबू पहलवान ने 1950 से 1965 तक 250 से ज्यादा कुश्ती लड़ी थी। महाभारत में रोल मिलते-मिलते रह गया रामचंद्र बाबू पहलवान को महाभारत सीरियल में रोल का अवसर भी मिला था, लेकिन उनके मुंबई जाने से एक दिन पहले ही उनके पिता का निधन हो गया। जिस वजह से वे मुंबई नहीं जा सके। दरअसल रामचंद्र पहलवान को फिल्म निर्माता बीआर चोपड़ा ने महाराभारत टीवी सीरियल में भीम के किरदार के लिए चुना था, लेकिन जिस दिन उन्हें मुंबई पहुंचना था उससे ठीक एक दिन पहले ही उनके पिता का निधन हो गया था। प्रथम हिंद केसरी रामचंद्र बाबू को सन 1981 में तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी भी सम्मानित कर चुकी हैं। दरअसल 1981 में दिल्ली में एशियाई गेम्स हुए थे। तब उन्हें हिंद केसरी का सम्मान दिया गया था, साथ ही 50 एकड़ जमीन भी दान देने की घोषणा की थी। हालांकि जमीन आज तक नहीं मिल पाई।

दैनिक भास्कर 20 Apr 2024 5:06 pm

हरियाणा में हेयर स्टाइल बनाने पर 7वीं का छात्र पीटा:बच्चा बोला- बटन खुले होने की कहकर एक टीचर ने पकड़ा, दूसरी ने डंडे मारे

हरियाणा के चरखी दादरी के मंदौला गांव में प्राइवेट स्कूल में महिला टीचर ने कक्षा 7वीं के एक छात्र को डंडे से बुरी तरह से पीटा। छात्र पर आरोप था कि वह स्कूल में छात्राओं से गलत व्यवहार करता है। टीचर ने उसके हेयर स्टाइल व शर्ट का बटन खुला होने की बात को लेकर पिटाई की। वह घर गया तो ठीक से बैठ नहीं पाया। परिजनों को पिटाई का पता चला तो उन्होंने शनिवार को स्कूल में पहुंच कर हंगामा किया और गेट पर ताला जड़ दिया। बाद में पुलिस बुलानी पड़ी। छात्र को चरखी दादरी के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और परिजनों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पिता बोले- स्कूल से निकालने की धमकी दीछात्र ने बताया कि उसकी कक्षा अध्यापिका ने बिना बात के उसकी जमकर पिटाई कर दी। एक अन्य अध्यापिका ने उसे पकड़ लिया और उसकी कक्षा दूसरी अध्यापिका ने डंडे से उसे बुरी तरह से मारा। इससे वह बैठ भी नहीं सकता। छात्र ने बताया कि अध्यापिका ने उसके हेयर स्टाइल व शर्ट का बटन खुला होने की बात को लेकर पिटाई की। वहीं छात्र के पिता बलविंद्र उर्फ पवन ने बताया कि शुक्रवार शाम को उसका बेटा बैठ नहीं पा रहा था और उसे बुखार आ गया था। इसके बाद उससे पूछा तो उसने पूरी बात बताई। छात्र के पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके बेटे को बेवजह मारा है। वह एक लड़के के साथ खड़ा था। टीचर ने उससे कहा कि तुम लड़की के साथ आशिकी करते हो। इसके बाद पीटना शुरू कर दिया। अध्यापिका ने उसके बेटे को डराया धमकाया और कहा कि किसी को बताया तो उसे पुलिस के हवाले कर देगी और स्कूल से निकाल देंगे। राजनीतिक पहुंच की धमकी देने का आरोपपवन ने आगे बताया कि बाद में जब उन्होंने स्कूल प्रबंधन सदस्यों से बात की तो कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला और साथ ही उन्हें राजनीतिक पहुंच की धमकी दी गई। इसके बाद वे ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों व मौजिज लोगों के साथ स्कूल पहुंचे और उनकी बात नहीं सुनने पर स्कूल गेट बंद कर रोष जताया। हंगामा करने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया व छात्र का मेडिकल करवाने के लिए सिविल अस्पताल लेकर पहुंची। छात्र के परिजनों ने पुलिस को शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं इस बारे में स्कूल प्रबंधन व पुलिस से जानकारी लेनी चाही तो वे बचते नजर आए।

दैनिक भास्कर 20 Apr 2024 5:05 pm

देवरिया की पल्लवी को प्रदेश में 6वां स्थान:हाईस्कूल में मिले 97.50 % नंबर, पिता चलाते हैं गाड़ी धुलाई सेंटर, मां गृहिणी

यूपी बोर्ड के नतीजे शनिवार को जारी हो गए। इसमें देवरिया की मेधावी पल्लवी खरवार ने 10वीं की परीक्षा में पूरे प्रदेश में 6वां स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। श्रीकृष्ण एस एस इंटर कॉलेज भलुअनी की 10वीं की छात्रा पल्लवी ने 600 अंकों में 97.50 % के साथ 585 अंक प्राप्त किया है। पल्लवी की सफ़लता पर कालेज के शिक्षक विनोद सिंह, पिता उदय भान खरवार और मां सविता देवी ने प्रसन्नता जताई है। दैनिक भास्कर से बातचीत में पल्लवी ने बताया कि वह पढ़ाई को बोझ मानकर नहीं पढ़ीं। बल्कि नियमित रूप से 3 से 4 घंटे स्कूल के अलावा घर पर पढ़ाई की। पल्लवी के पिता उदय भान चौराहे पर गाड़ी धुलाई सेंटर चलाते हैं। वहीं मां गृहणी हैं। बेटी की सफ़लता पर माता पिता फूले नहीं समा रहे हैं। खुशी से उनकी आंखों से आंसू छलक जा रहे हैं।

दैनिक भास्कर 20 Apr 2024 5:05 pm

Patna Crime News: BJP की महिला विधायक के आवास से किशोरी लापता, परिजनों ने पुलिस से लगाई गुहार

16 वर्षीय किशोरी भाजपा की महिला विधायक डॉ. निक्की हेम्ब्रम के आवास से रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गई और किशोरी के मामा अनिल मरांडी ने उसके लापता होने पर सचिवालय थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इस मामले को लेकर थानेदार विनोद राम ने कहा कि अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करने के बाद किशोरी की तलाश की जा रही है।

जागरण 20 Apr 2024 5:04 pm

'प्रिय सिंधिया जी,पहले आपको सुनता था तो गर्व होता था':अरुण यादव बोले- फिर शर्म भी आने लगी, अब तो दया ही आती है

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया पर हमला करते हुए कहा है कि वर्ष 2014 में जिस चेहरे को लोग देखना चाहते थे, उस चेहरे को 2024 में धिक्कार रहे हैं। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि स्तुतिगान करते हुए सिंधिया भावुक होकर बहक जाते हैं। यादव के अनुसार कर्ज, बेरोजगारी, गरीबी के लिए जो चेहरा सीधे तौर पर अपराधी है, सिंधिया उसका झूठा आभा मंडल पूरी दुनिया को बता रहे हैं जिसे देश स्वीकार नहीं कर रहा। सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया पर निशाना साधते हुए पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष यादव ने लिखा है, कि पहले सिंधिया को सुनता था तो गर्व होता था, फिर हंसी आने लगी, फिर शर्म भी आने लगी और अब तो दया ही आ जाती है। यादव ने सिंधिया को लेकर लिखा कि क्या बोल रहे हैं? कहां बोल रहे हैं? कैसे बोल रहे हैं? क्यों बोल रहे हैं? कब बोल रहे हैं? किसके लिए बोल रहे हैं? क्या बोलने से पहले सोच रहे हैं? कुर्सी बचाने के लिए 'चरण-वंदना' जरूर कीजिए, हर हाल में कीजिए, करते ही रहिए क्योंकि, यही आपकी विवशता है। अब यही आपका धर्म है। इसलिए, करना ही पड़ेगा। चिंता बस यह है कि 'स्तुति-गान' करते-करते जब आप भावुक हो जाते हैं, तब बहक जाते हैं। जिस चेहरे को 2014 में लोग देखना चाहते थे, उस चेहरे को 2024 में धिक्कार रहे हैं। यादव ने लिखा है कि कर्ज, गरीबी और बेरोजगारी के लिए जो चेहरा सीधे तौर पर अपराधी है। आप उसका झूठा आभामंडल पूरी दुनिया में बता रहे हैं जिसे देश स्वीकार नहीं कर रहा, दुनिया क्यों करेगी? फिर भी यदि भाजपा के मतलबियों के बीच मजबूर हो गए हैं तो भक्ति गीत-संगीत का सहारा जरूर लें लेकिन, ऐसा आलाप लेकर एकांत को ही उपकृत करें, यह कृपा करें।

दैनिक भास्कर 20 Apr 2024 5:03 pm

चुनाव ड्युटी में वाहन न भेजने पर होगी कड़ी कार्रवाई:475 वाहनों का किया अधिग्रहण, 23 अप्रैल तक करनी होगी रिपोर्टिंग

लोकसभा चुनावों के तहत प्रशासन वाहनों का अधिग्रहण कर रहा है। प्रशासन ने अधिगृहीत वाहन को ड्यूटी पर नहीं भेजे जाने पर मालिक के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है। जिला परिवहन अधिकारी पीआर जाट ने बताया कि जिले में अधिग्रहण किए गए वाहनों को निर्धारित दिनांक, स्थान एवं समय पर रिपोर्ट करना होगा। जिले में 22 एवं 23 अप्रैल को लगभग 424 वाहनों की रिपोर्टिंग राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल खेल मैदान, कोटा रोड बारां में जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में बसों की कमी को ध्यान में रखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी गुना, श्योपुर, शिवपुरी और कोटा से अतिरिक्त बसें उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखा गया है। अधिग्रहण किए गए वाहनों के किराया भुगतान (पीओएल) के लिए बैंक पासबुक या कैंसिल चेक की आवश्यकता होगी। वाहनों के किराया भुगतान वाहन मालिक या चालक के बैंक खाते में ऑनलाईन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि एवं समय पर रिपोर्टिंग नहीं करने पर वाहन स्वामी, चालक के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 167 के तहत उल्लंघन करने वाले व्यक्ति को एक वर्ष का कारावास या जुर्माना अथवा दोनों से दण्डित किया जा सकता है। वाहनों की रिपोर्टिंग नहीं करने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत वाहनों के परमिट एवं रजिस्ट्रेशन निरस्त करने की कार्रवाई की जा सकती है। गौरतलब है कि जिला निर्वाचन अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव के दौरान मतदान दलों व पुलिस फोर्स को मतदान केन्द्रों तक पहुंचाने और वापस लाने के लिए परिवहन एवं सड़क सुरक्षा कार्यालय की ओर से जिले में विभिन्न तरह के अभी तक लगभग 475 वाहनों का अधिग्रहण किया गया है।

दैनिक भास्कर 20 Apr 2024 5:03 pm

गाजीपुर पुलिस ने की गैंगस्टर एक्ट में कुर्की की कार्रवाई:बहादुरगंज चेयरमैन समेत 4 लोगों की 6.70 करोड़ की संपत्ति कुर्क, 5 जगहों पर चिन्हित हुई थी जमीन

गाजीपुर के कासिमाबाद तहसील प्रशासन द्वारा 191 गैंग के सहयोगी गैंगस्टर बहादुरगंज नगर पंचायत अध्यक्ष रियाज अहमद अंसारी और उनकी पत्नी निकहत परवीन सहित अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत लगभग 6.70 करोड़ की अचल संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की है । पुलिस ने बाकायदा मुनादी करते हुए कुल चिन्हित 5 स्थानों पर कुर्क किया गया है। जिससे एक बार फिर बहादुरगंज नगर पंचायत क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। एसपी ओम बीर सिंह ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत 4 आरोपियों के खिलाफ 191 गैंग के तहत कार्रवाई की गई है। 6.70 करोड़ की अचल-संपत्ति कुर्कबता दें कि गाजीपुर एसपी लगातार अपराध एवं अपराधियों के बीच लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत शनिवार को प्रभारी निरीक्षक थाना मरदह द्वारा एसपी गाजीपुर द्वारा की गई संस्तुति के आधार पर डीएम आर्यका अखौरी के कुर्की के आदेश दिया है। इस क्रम में उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण 1986 के तहत गैंग लीडर चेयरमैन रियाज अहमद अंसारी पुत्र अब्दुल मन्नान अंसारी निवासी वार्ड 11 दक्षिण टोला बहादुरगंज थाना कासिमाबाद सहित कुल 4 अभियुक्तों के अनुमानित कीमत 6.70 करोड़ की अचल संपत्ति को कुर्क कर लिया। बता दें उसने अपनी पत्नी निकहत परवीन, साला कमाल अहमद पुत्र जियाउद्दीन तथा दामाद एहतेशाम पुत्र कलीम अंसारी के साथ एक गिरोह बंद लोक व्यवस्था को अस्त-व्यस्त करने तथा अपने गैंग के सदस्यों के लिए आर्थिक भौतिक अन्य लाभ प्राप्त करने की उद्देश्य आपराधिक कार्य और समाज विरोधी क्रियाकलापों के द्वारा विगत कुछ सालों से अलग-अलग समय से अर्जित किया हुआ था। 4 अभियुक्तों की संपत्ति हुई थी चिन्हितडीएम के निर्देश पर कासिमाबाद एसडीएम आशुतोष कुमार और तहसीलदार जया सिंह तथा सीओ चोब सिंह के नेतृत्व में गैंगस्टर के 4 अभियुक्तों की संपत्ति नगर पंचायत क्षेत्र के चिन्हित 5 स्थानों पर अवैध रूप से अर्जित की गई थी। जिसकी कीमत 6.70 करोड़ रुपए है। गैंगेस्टर के तहत कुल 5 स्थानों पर कुर्क कर कार्रवाई की गई है और निर्देश दिया गया है कि कोई भी व्यक्ति इन स्थानों पर छेड़ छाड़ नहीं करेगा। कुर्क करते समय पुलिस के जवान रहे मौजूदइस मौके पर कासिमाबाद तहसीलदार जया सिंह, सीओ चोब सिंह, नायब तहसीलदार अनुराग यादव, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम सजन नागर, मरदह थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पांडेय ,बहादुरगंज चौकी प्रभारी आशुतोष शुक्ला सहित भारी पुलिस बल शामिल रहे। इस मौके पर कासिमाबाद तहसीलदार जया सिंह, सीओ चोब सिंह, नायब तहसीलदार अनुराग यादव, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम सजन नागर, मरदह थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पांडे सहित भारी पुलिस बल शामिल रहे। एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि बहादुरगंज चेयरमैन रियाज अहमद अंसारी और उसकी पत्नी सहित गैंग में कुल 4 सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति चिन्हित की गई थी। जो अवैध कमाई की गई। संपत्ति द्वारा बनाया गया था। डीएम और विवेचन उनके द्वारा पूरे फोर्स के साथ जप्तिकरण की कार्रवाई की गई और सभी अवैध रूप से संपत्तियां भी चिन्हित की जा रही है। पुलिस द्वारा 5 अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को चिन्हित किया गया। ये जमीन अलग-अलग लोगों के नाम पर दर्ज है। इस 6.70 करोड़ की अचल-संपत्ति की कुर्क करने की कार्रवाई की गई।

दैनिक भास्कर 20 Apr 2024 5:01 pm

अनियंत्रित होकर पिकअप पलटने से 8 लोग घायल:3 की हालत गंभीर, शादी समारोह में केटरिंग का काम करने जा रहे थे सभी

डूंगरपुर के चितरी थाना क्षेत्र के रातडिया गांव में एक पिकअप बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में पिकअप सवार 8 लोग घायल हो गए। पिकअप सवार केटरिंग का काम करते हैं, जो नोलियावाडा में एक शादी में काम के लिए जा रहे थे। घायलों को सागवाड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गंभीर 3 घायलों को रेफर किया गया है। चितरी थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार ने बताया कि गलियाकोट से केटरिंग का काम करने वाले लोग पिकअप में सवार होकर नोलियावाडा एक शादी में जा रहे थे। इस दौरान रातडिया-चितरी मार्ग पर पिकअप बेकाबू होकर पलट गई। जिससे पिकअप में सवार केटरिंग का काम करने वाले 8 लोग घायल हो गए। घायलों के हाथ, पैर, सिर पर कई जगह चोटें आई। वहीं घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर चितरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में घायलों को सागवाड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उनका इलाज शुरू कर दिया है। वहीं गंभीर 3 घायलों को रेफर किया गया है। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 20 Apr 2024 5:01 pm

कांग्रेस ने बनाए हर प्रखंड के लिए दो-दो पर्यवेक्षक

धनबाद विशेष संवाददता लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्येक प्रखंड तथा नगर...

लाइव हिन्दुस्तान 20 Apr 2024 5:00 pm

हरदोई में 10वीं में सुलभ और 12वीं में भरत-प्रदीप टॉपर:सुलभ को 97.17 फीसदी, भरत गुप्ता और प्रदीप कुमार को 96.40 फीसदी मिले अंक

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट आज दोपहर जारी कर दिया गया। इस रिजल्ट में हरदोई के भरत गुप्ता और प्रदीप कुमार ने इंटर में 96.40 प्रतिशत अंक पाकर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। दोनों ही छात्रों के अंक सेम हैं, लेकिन भरत का नाम अल्फाबेटिकल थ्यूर्म के अनुसार कपिल से ऊपर है। भरत गुप्ता एस पब्लिक इंटर कॉलेज रुदामऊ मधौगंज में पढ़ाई कर रहे थे। वहीं कपिल कुमार मल्लावां पब्लिक स्कूल इंटर कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे। वहीं हाई स्कूल की परीक्षा में मल्लावां पब्लिक स्कूल इंटर कॉलेज के छात्र सुलभ पटेल ने 97.117% अंक पाकर जनपद में पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं हरपालपुर के रामजी ने 96.8 3% अंक प्राप्त कर जनपद में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। छात्रों के जनपद में प्रथम और द्वितीय स्थान पाने पर घर वालों में खुशी की लहर है। हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है। टॉपर्स ने बताया कि उनकी उपलब्धि के पीछे उनकी कड़ी मेहनत, गुरुजनों की तैयारी और माता-पिता का आशीर्वाद शामिल है।

दैनिक भास्कर 20 Apr 2024 5:00 pm

इंदौर में आज दिनभर की 10 बड़ी खबरें:8 तहसीलदारों की सैलरी रोकी, निगम इंजीनियर को पीटा; सिक्योरिटी गार्ड निकला चोर

नमस्कार, ये है, इंदौर में आज की 10 बड़ी खबरें। अब आप एक ही जगह पर शहर की दिनभर की बड़ी खबरें रोज शाम 5 बजे पढ़ सकते हैं। इंदौर में कब क्या हुआ, इसकी सारी जानकारी यहां मिलेगी। राजनीति से लेकर हर दिन होने वाले बड़े इवेंट, हादसे, कार्यक्रम सब कुछ मिलेगा..। नगर निगम के असिस्टेंट इंजीनियर और लाइनमैन को पीटा नगर निगम के असिस्टेंट इंजीनियर और लाइनमैन के साथ शनिवार सुबह मारपीट की गई। आरोपियों ने उन पर पिस्टल तानी और कपड़े भी फाड़ दिए। देखें VIDEO दुबई-इंदौर-दुबई उड़ान निरस्त होने से MP के यात्री फंसे भारी बारिश से दुबई-इंदौर-दुबई वीकली फ्लाइट (गुरुवार-शुक्रवार) रद्द होने से कई यात्री फंस गए हैं। टिकट रिफंड या रि-शेड्यूल हो जाएगा,लेकिन फजीहत उससे ज्यादा है। पूरी खबर पढ़ें इंदौर में दलबदल पर BJP और कांग्रेस आमने-सामने 25 अप्रैल को सीएम की उपस्थिति में बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी नामांकन दाखिल करेंगे। भाजपा ने इसी दिन आठ हजार कांग्रेसियों के पार्टी बदलने का दावा किया है। पूरी खबर पढ़ें कलेक्टर ने 8 तहसीलदारों पर कसा शिकंजा पटवारी-रेवेन्यू इंस्पेक्टर पर कार्रवाई के बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने तहसीलदारों पर सख्ती की है। आठ तहसीलदार-नायब तहसीलदार के काम में गड़बड़िया मिली है। पूरी खबर पढ़ें सगाई से इनकार पर नाबालिग की पिटाई खजराना पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ रास्ते में रोककर गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया है। पूरी खबर पढ़ें स्मार्ट बाजार स्टोर में गार्ड की स्मार्ट चोरी इंदौर के स्मार्ट बाजार स्टोर में चोरी का मामला सामने आया है। सिक्योरिटी गार्ड ने अपने रिश्तेदार से चोरी कराई और सामान सहित बिना चेक किए जाने दिया। पूरी खबर पढ़ें भागने में गिरा मोबाइल लुटेरा, लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा भंवरकुआं में पैदल जा रहे युवक से मोबाइल छीन कर भाग रहा आरोपी बाइक सहित गिरा पड़ा। लोगों की मदद से फरियादी ने उसे पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। पूरी खबर पढ़ें तीन तलाक देकर घर से निकाला, पति,सास,जेठ पर केस तीन बार तलाक कहकर पत्नी को घर से निकाल दिया। पत्नी की शिकायत पर जिस पर पुलिस ने पति सहित तीन लोगों पर दहेज प्रताड़ना और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। पूरी खबर पढ़ें ड्राइवर को चाकू मारने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार रतलाम के ड्राइवर को चाकू मारने वाले चार आरोपियों को राउ पुलिस ने गिरफ्तार लिया है। चारों खजराना के रहने वाले हैं। पिस्टल,चाकू और लूट के मोबाइल भी मिले हैं। पूरी खबर पढ़ें मकान में आग लगने से एक की मौत परदेशीपुरा के कुलकर्णी नगर के एक मकान में शनिवार सुबह आग लग गई। आग से मकान में रहने वाले व्यक्ति और डॉग की जलने से मौत हो गई। पूरी खबर पढ़ें

दैनिक भास्कर 20 Apr 2024 4:59 pm

12वीं में संभल के सुदर्शन ने किया जिला टॉप:प्रदेश में पाया 8वां स्थान,  95.80 प्रतिशत नंबर लाकर कृष्ण राणा रहे सेकेंड

उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित हो गया है। सुदर्शन ने जिले में टॉप किया है। जबकि यूपी में 8वें स्थान पर रहे हैं। सुदर्शन को 500 में से 482 नंबर मिले हैं।सुदर्शन कुमार को 96.40% अंक मिले हैं। एलएफ अकेडमी इंटर कॉलेज गांव भवालपुर के कृष्ण राणा को 95.80%, प्रियांशु को 94.80%, अंश त्यागी को 94.20% और मनोज कुमार 93.20% अंक मिले हैं। एसएजेकेपी इंटर कॉलेज चंदौसी के राधिका वार्ष्णेय को 93.80%, चंदौसी इंटर कॉलेज चंदौसी से सुधांशु को 93.20%, एमएसएसएन इंटर कॉलेज गांव कुढ़ फत्तेहगढ़ के अनिकेत को 93.20%, आरएसयूएस इंटर कॉलेज गांव सौंधन मौहम्मदपुर के अर्वज को 93.20%, जेआर इंटर कॉलेज गांव सतपुरा के मुस्कान को 93.00%, एलएफ अकेडमी इंटर कॉलेज गांव भवालपुर के जगजीत सिंह को 92.80%, पवित्रा को 92.40% और कुलदीप वार्ष्णेय को 92.60% अंक मिले हैं। सुदर्शन बोले- रोजाना 7-8 घंटे करता था पढ़ाई जिला टॉपर सुदर्शन कुमार ने बताया कि मैं प्रतिदिन 6 से 8 घंटे नियमित पढ़ाई करता था। सफलता का श्रेय उन्होंने अपने गुरुजनों के साथ अपने परिजनों को देता हूं। जब परिणाम की जानकारी उन्हें मिली तो उनके स्कूल में भी ज्यादा नरेंद्र कुमार ने मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा किया और उनकी इस सफलता पर उन्हें और उनके परिजनों को मुबारकबाद दी। बता दें कि यूपी सरकार में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के गृह जनपद संभल में 22 फरवरी से परीक्षा शुरू हुई थी। 9 मार्च को समाप्त हुई थी। सुदर्शन की मां उषा देवी, पिता जगदीश सरन ने मिठाई खिलाकर बेटे को बधाई दी। सुदर्शन का परिवार मोहल्ला चुन्नी, चंदौसी में रहता है।

दैनिक भास्कर 20 Apr 2024 4:59 pm

चंदौली में 12वीं में पूजा यादव ने मारी बाजी:95.20 प्रतिशत अंक पाकर किया जिले में टॉप, माता-पिता को दिया सफलता का श्रेय

यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित हुआ। इस परिणाम में चंदौली जनपद के पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) की पूजा यादव ने इंटर की परीक्षा में जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। पूजा ने 95.20 प्रतिशत नंबर पाकर यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने बताया कि माता -पिता के स्नेह तथा शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन के चलते यह मुकाम मिला हैं। पूजा आईएएस बनना चाहती हैं। टापटेन की सूची में पहला स्थान बनाने वालों में पूजा लाल बहादुर बालिका इंटर कालेजकी छात्रा हैं। इस उपलब्धि के बाद स्कूल के शिक्षकों ने पूजा को बधाई दी है। इसके अलावा दूसरे स्थान पर काजल मौर्य रही हैं। उन्होंने 94.40 फीसदी अंक प्राप्त किया हैं। तीसरे स्थान पर अभिषेक मौर्य और रोशन ने 94.20 फीसदी अंक प्राप्त किया है। जबकि चौथे स्थान पर अमर कुमार पटेल और पांचवें स्थान पर अंकित यादव सागर विश्वकर्मा, परी पटेल ने कब्जा जमाया है। वहीं छठवें स्थान पर शुभम यादव हैं। इसके अलावा सातवें स्थान पर गुंजा और संजना तथा रमा भारती हैं। जबकि नौवें स्थान पर राहुल सिंह और दीपक पांडेय ने जगह बनाया है। जबकि दसवें स्थान पर ज्योति विश्वकर्मा और राघवेंद्र यादव है। वहीं छात्रों के सफलता के बाद से उनके घरों पर बधाई देने वालों का तांता लगा हैं। सफल छात्रों ने बताया कि आगे चल कर कड़ी मेहनत करके अपने परिजनों के सपने को साकार करने की भरपूर कोशिश करेंगे।

दैनिक भास्कर 20 Apr 2024 4:58 pm

हर बूथ पर 370 वोट की लीड का टारगेट:बिलासपुर लोकसभा में बीजेपी ने बनाए रणनीति, रिकॉर्ड बनाने तीन कामों का जिम्मा सौंपा

छत्तीसगढ़ की बिलासपुर लोकसभा सीट से भाजपा संगठन ने इस बार हर एक बूथ पर 370 वोटों की बढ़त यानी कुल 2225 बूथ से 823250 वोट की बढ़ोतरी का बड़ा टारगेट रखा है। भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने ने टॉप टू बॉटम सबको हर एक बूथ का सघन दौरा करने का निर्देश दिया है। दरअसल, भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के तखतपुर, कोटा, मस्तूरी, बिल्हा, बिलासपुर और बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के कोरग्रुप और प्रबंधन समिति के सदस्यों की शुक्रवार को रणनीतिक बैठक ली। रिकॉर्ड बनाने तीन कामों का जिम्मा सौंपा भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री ने चुनाव प्रबंधन समिति के लोगों से कहा कि निश्चित रूप से लोकसभा चुनाव में वे जीत हासिल कर लेंगे, किन्तु उनको यह ध्यान रखना है कि पिछले चुनाव की अपेक्षा इस अनुकूल माहौल में भाजपा को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाना है। इसके लिए आप सभी लोगों को रोज अधिक से अधिक समय बूथों में देना होगा। बूथ के प्रत्येक लाभार्थियों से घर-घर जाकर संपर्क बनाना है। इसके साथ ही जो भी नए मतदाता जो पार्टी से जुड़ना चाहते है उन्हें निरंतर सम्मान के साथ जोड़ते रहना है। बूथों के दौरे को लेकर किया सवाल जमीनी हकीकत जानने के लिए उन्होंने सबसे बूथों के दौरे को लेकर सवाल किया तो इस पर 50 फीसदी लोगों ने बूथ दौरा करने की बात स्वीकारी। बता दें कि चुनाव प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों को कई सारी जिम्मेदारियां दी गई होती हैं, इसलिए वह बूथ के दौरे नहीं कर पाए हैं। इसके बाद जामवाल ने सभी को बूथ का सघन दौरा करने को कहा। बूथ हारने नहीं दूंगा जामवाल ने कहा कि मैं कभी अपने बूथ को हारने नहीं दूंगा का संकल्प लें। प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने भी सभी को बूथों में जाकर मतदाताओं से संपर्क करने, भाजपा को वोट करने और 30 अप्रैल से 6 मई तक अपने-अपने घरों में पार्टी का झंडा लगाने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने कम से कम 5 स्थानों पर दीवाल लेखन करने और प्रत्येक बूथ में पार्टी का 370 वोट बढ़ाने पर जोर दिया। बैठक में शामिल रहे कार्यकर्ता भाजपा की रणनीतिक बैठक में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, लोकसभा के संयोजक तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, लोकसभा के प्रभारी डॉ.सियाराम साहू, लोकसभा सहसंयोजक पूर्व मंत्री डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण चौहान, प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, जिलाध्यक्ष जीपीएम कन्हैया राठौर शामिल रहे।

दैनिक भास्कर 20 Apr 2024 4:57 pm

इंदौर में काउंटी अंडर-18 एलिट क्रिकेट टूर्नामेंट:स्वामी विवेकानंद एकेडमी का खिताब पर कब्जा, आर्यवर्धन सिंह का दोहरा प्रदर्शन

आईडीसीए के तत्वावधान में काउंटी क्लब द्वारा आयोजित अंडर-18 क्रिकेट स्पर्धा के अंतर्गत शनिवार को संजय लुणावत फाउंडेशन एवं स्वामी विवेकानंद एकेडमी के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। सचिव देवाशिष निलोसे ने बताया कि इसमें स्वामी विवेकानंद एकेडमी ने पहले खेलते हुए 49 ओवरों में सभी विकेट खोकर 155 रनों का स्कोर बनाया। हर्ष सिंह ने 35 रन एवं आर्यवर्धन सिंह ने 31 रन बनाए। संजय लुणावत एकेडमी की ओर से महेश डामोर, अंश पंचोली, रशदीप सिंह व मंथन ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए संजय लुणावत फाउंडेशन 42 ओवरों में मात्र 91 रनों पर सिमट गई और यह मैच 56 रनों से हार गई। इस तरह स्वामी विवेकानंद क्रिकेट एकेडमी ने यह मैच 56 रनों से जीतकर खिताब पर कब्जा हासिल किया। संजय लुणावत एकेडमी की ओर से सर्वाधिक 39 रन कृष्णा खत्री ने बनाए। आर्यवर्धन सिंह ने दोहरा प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट एवं राहुल सिंह ने 2 विकेट लिए।

दैनिक भास्कर 20 Apr 2024 4:57 pm

मंगलवार को बंद रहेगी कृषि उपज मंडी:हनुमान जयंती के चलते नहीं होगा खरीदी कार्य

हरदा कृषि उपज मंडी में हनुमान जयंती पर्व के चलते मंगलवार को खरीदी नहीं होगी। मंडी सचिव मोहन सिंह चौहान ने बताया कि ग्रेन मर्चेट एसोसिएशन ने आवेदन देकर बताया कि मंगलवार को हनुमान जयंती के चलते वह मंडी में खरीदी में हिस्सा नहीं लेंगे। जिसके चलते मंगलवार को मंडी में खरीदी नहीं होगी। मंडी सचिव चौहान ने सभी किसानों से उनकी उपज को मंडी में बिक्री के लिए नहीं लाने को लेकर आग्रह किया है। गौरतलब है कि इन दिनों मंडी में गेंहू,चना और मक्का की फसल की अच्छी आवक हो रही है।

दैनिक भास्कर 20 Apr 2024 4:57 pm

महराजगंज में एक बार फिर बेटियों ने लहराया परचम:हाईस्कूल और इंटर में जिले में टॉपर रहीं छात्राएं, टॉपर बोले- देश के सर्वोच्च पद और जाने की है तमन्ना

महाराजगंज में इंटरमीडिएट की परीक्षा में एक बार फिर चोखराज तुलस्यान इंटरमीडिएट कॉलेज की छात्राओं ने जिले में टॉप फाइव में स्थान लाकर अपने स्कूल और जिले का नाम रोशन किया है। इनमें गोल्डी यादव, मुस्कान कुशवाहा, और पीहू जयसवाल ने 96% अंक पाकर टॉप किया है। इसी के साथ एसएन एसबीएम इंटर कॉलेज की छात्रा नेहा चौधरी और रामप्यारे इंटर कॉलेज बीजापुर सिसवा के छात्र धनंजय कुशवाहा ने भी 96% अंक पर कर अपने स्कूल का नाम रोशन किया है। वहीं हाई स्कूल की परीक्षा में निधि यादव ने 96.83 अंक पाकर जिले में पहला स्थान लाया है। निधि यादव निर्मल नारायण पब्लिक इंटरमीडिएट कॉलेज दुबौलिया बृजमनगंज की छात्रा थी। वहीं छात्रों के हौसला अफजाई के लिए कालेज प्रशासन ने उनका मुह मीठा कराने के साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।साथ ही टॉपर छात्रों के परिवार में भी खुशी का माहौल देखने को मिला।टॉपर गोल्डी यादव ने बताया कि देश के सर्वोच्च पद पर जाकर देश की सेवा करने की उनकी तमन्ना ही।

दैनिक भास्कर 20 Apr 2024 4:55 pm

ट्राई साइकिल रैली से दिया संदेश:ज्‍यादा से ज्‍यादा मतदान के लिए लोगों को किया जागरूक

लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशाासन पूरे प्रयास कर रहा है। इसके लिए सतरंगी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसमें मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम किए जा रहे है। इस कड़ी में शनिवार को सतरंगी सप्ताह के चौथे दिन ट्राई साइकिल रैली निकाली गई। इसके माध्यम से मतदाताओं का ध्यान आकर्षित कर उन्हे मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया है। सतरंगी सप्ताह के तहत शनिवार को हरे रंग की थीम पर आयोजित 'हम भी समक्ष-राष्ट्र भी सक्षम' के साथ कलेक्ट्रेट परिसर से पुलिस लाइन ग्राउंड तक ट्राई साइकिल रैली और मतदाता शपथ की गतिविधियां आयोजित की गई। ट्राई साइकिल रैली को स्वीप के सहायक प्रभारी अधिकारी एवं एसीईओ ललित कुमार, टोंक एसडीएम राहुल सैनी और नायब तहसीलदार निर्भय शर्मा समेत अन्य अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में दिव्यांगजन, विभिन्न विद्यालयों, कॉलेज के छात्र-छात्राएं और स्काउट गाइड ने लोकसभा आम चुनाव में मतदाताओं को अपना मत देने के लिए उनका ध्यान आकर्षित किया। ट्राई साइकिल रैली कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। रविवार को निकलेगी मतदाता रैलीजिला स्वीप कोऑर्डिनेटर राजूलाल शर्मा ने बताया कि सतरंगी सप्ताह के 5वें दिन रविवार को पीले रंग की थीम और 'हम मताधिकार का प्रयोग करेंगे-वोट करेंगे वोट करेंगे' के नारे साथ स्वीप गतिविधि का आयोजन होगा। मतदाता रैली, नृत्य एवं अभिनय के माध्यम से मतदाताओं को अपने मताधिकार के उपयोग के लिए जागरूक किया जाएगा।

दैनिक भास्कर 20 Apr 2024 4:53 pm