डिजिटल समाचार स्रोत

बहन-भांजे ने ललितपुर में युवक को फांसी लगाने से बचाया:फाइनेंस कंपनी पर धोखाधड़ी का आरोप, युवक ने वीडियो बनाया

ललितपुर में एक युवक ने फाइनेंस के कर्मचारियों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। युवक ने घटना से पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला, जिसे उसकी बहन और भांजे ने देखकर मौके पर पहुंचकर उसकी जान बचाई। यह घटना बुधवार दोपहर कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला गोविंद नगर निवासी 24 वर्षीय आसिफ पुत्र उस्मान खान के साथ हुई। आसिफ राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर स्थित अमझरा घाटी के निकट जंगल में पहुंचा। उसने सगोना के पेड़ पर रस्सी बांधी और फांसी का फंदा बनाकर गले में डाल लिया। फांसी लगाने से पहले आसिफ ने एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। उसकी बड़ी बहन रुबिया, जो पास के मालथौन में रहती है, और उसके भांजे ने यह वीडियो देखा। लोकेशन के आधार पर वे तुरंत जंगल पहुंचे और आसिफ को फांसी के फंदे पर लटकने से पहले बचा लिया। युवक को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वीडियो में आसिफ ने आरोप लगाया कि झांसी निवासी इमरान, ललितपुर निवासी आमिर और कार्तिक, जो फाइनेंस में काम करते हैं, उन्होंने ढाई साल पहले उसके बड़े भाई के नाम पर सात लाख रुपये का लोन निकलवाया था। हालांकि, उसे केवल पांच लाख रुपये दिए गए। आसिफ पिछले ढाई साल से लगातार 12,556 रुपये की किस्त जमा कर रहा था। करीब 17 दिन पहले आसिफ ने लोन चुकाने के लिए तीनों से बात की। उन्होंने साढ़े तीन लाख रुपये में सेटलमेंट करने की बात कही और उसे झांसी बुलाया। वहां इमरान ने आसिफ से तीन लाख 40 हजार रुपये ले लिए, लेकिन अब वह दो लाख रुपये और मांग रहा है। आसिफ ने बताया कि उनके द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 9:43 am

मेडिकल कॉलेज में चोरी करते पकड़ा गया युवक:लोगों ने पीटा, 3500 रुपए और फोन मिला, वार्ड से मरीज का पैसा लेकर भाग रहा था

गोंडा मेडिकल कॉलेज में देर रात चोरी करके भाग रहे एक चोर को लोगों ने दौड़ाकर पकड़ा और जमकर पिटाई की है। चोर के पास से एक मरीज के चुराए गए 3500 रुपये और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। यह घटना देर रात तब हुई जब एक चोर वार्ड में घुसकर एक मरीज का पैसा और मोबाइल चुराकर भागने की कोशिश कर रहा था। वार्ड में मौजूद लोगों ने उसे चोरी करते देख लिया और पीछा कर मेडिकल कॉलेज के गेट पर पकड़ लिया। पिटाई के दौरान जब चोर की मेडिकल कॉलेज में तैनात गार्ड और तीमारदारों द्वारा तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से चोरी का 3500 रुपये बरामद हुआ। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में लोग चोर की पिटाई करते और बरामद पैसे गिनते दिख रहे हैं। मेडिकल कॉलेज के गार्डों और तीमारदारों ने चोर से पूछताछ की, लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका कि वह वहां क्यों आया था। उसने यह भी बताया कि उसका कोई मरीज या रिश्तेदार वहां भर्ती नहीं है, जिससे लोगों का शक और गहरा गया। बाद में तीमारदारों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं, मेडिकल कॉलेज की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि एक युवक को चोर समझकर पकड़ा गया था, जिसके पास से कुछ पैसे बरामद हुए हैं। पूछताछ में वह अपनी उपस्थिति का कारण नहीं बता पाया, जिसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 9:42 am

लोहारू में डंपर की टक्कर से व्यक्ति की मौत:कर रहा था सड़क पार, पुलिस ने गाड़ी जब्त की, ड्राइवर को हिरासत में लिया

भिवानी जिले के लोहारू शहर में बुधवार रात एक सड़क हादसे में एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना रेलवे स्टेशन के सामने सूरजगढ़ मोड़ पर हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक तेज रफ्तार डंपर ने सड़क पार कर रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी। व्यक्ति डंपर के पिछले पहिए के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही लोहारू थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जरनैल सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाई। घटनाक्रम की पुष्टि के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हादसे में शामिल डंपर को जब्त कर थाने ले आई। डंपर ड्राइवर से पूछताछ जारी है। मृतक के शव को एम्बुलेंस से लोहारू उप-नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नहीं हो सकी मृतक की पहचान फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस उसकी पहचान सुनिश्चित करने के लिए आसपास के क्षेत्रों में लोगों से पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जरनैल सिंह ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य जुटाए गए हैं और कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को मृतक के बारे में कोई जानकारी हो तो वे तुरंत लोहारू थाना से संपर्क करें, ताकि मृतक की पहचान हो सके और उसके परिजनों को सूचित किया जा सके।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 9:42 am

बलरामपुर में 48 पंचायत सचिवालयों पर ताला:पंचायत सहायकों की कमी से काम ठप, भर्ती प्रक्रिया जारी

बलरामपुर जिले की 48 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों के पद लंबे समय से खाली पड़े हैं, जिसके कारण पंचायत सचिवालयों पर ताले लटक गए हैं। इससे गांवों में संचालित सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक नहीं पहुंच पा रहा है और ऑनलाइन सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं। वर्ष 2021 में ग्रामीणों को गांव में ही ऑनलाइन सेवाएं, जैसे जन्म, मृत्यु, आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पंचायत सचिवालयों की स्थापना की गई थी। इन सचिवालयों में पंचायत सहायकों की नियुक्ति की गई थी, लेकिन अब बड़ी संख्या में पद रिक्त होने से ये सचिवालय बंद पड़े हैं। पंचायत सहायकों का कहना है कि कार्य का बोझ अधिक होने के बावजूद उन्हें मिलने वाला मानदेय बहुत कम है। इसके अतिरिक्त, मानदेय के भुगतान में भी अक्सर देरी होती है। इन्हीं कारणों से युवाओं में अब इस पद को संभालने के प्रति रुचि कम हो गई है। कुल 48 रिक्त पदों में से 36 सहायकों ने त्यागपत्र दे दिया था। तीन सहायकों का निधन हो चुका है, जबकि चार को प्रशासनिक समितियों द्वारा निष्कासित किया गया है। तीन पदों के लिए कोई योग्य अभ्यर्थी नहीं मिला, और दो सहायक पिछले दो वर्षों से कार्य पर उपस्थित नहीं हैं। रिक्त पदों का ब्लॉकवार विवरण इस प्रकार है: सदर ब्लॉक में 11, हरैया सतघरवा में 8, तुलसीपुर में 4, गैंडासबुर्जुग में 2, रेहराबाजार में 4, उतरौला में 1, गैंसड़ी में 7 और श्रीदत्तगंज में 7 पंचायत सहायकों के पद खाली हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया उपाध्याय ने बताया कि नए पंचायत सहायकों की भर्ती प्रक्रिया जारी है। ब्लॉकों से प्राप्त आवेदनों का सत्यापन किया जा रहा है और जल्द ही चयन प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी, ताकि इन सचिवालयों को फिर से चालू किया जा सके।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 9:42 am

तबादले के बावजूद नसीराबाद थाने में रुके रहे मुख्य आरक्षी:रायबरेली एसपी के आदेशों की उड़ी धज्जियां, ऊंची पहुंच का हवाला

रायबरेली में नसीराबाद थाने में तैनात मुख्य आरक्षी बृज किशोर का तबादला होने के बावजूद वह अभी भी उसी थाने में बने हुए हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह के आदेशों की अवहेलना करते हुए उन्होंने नई तैनाती पर कार्यभार ग्रहण नहीं किया। जानकारी के अनुसार, बृज किशोर का पहले नसीराबाद से गदागंज थाने में तबादला किया गया था। इसके बाद 14 अक्टूबर को गदागंज का यह स्थानांतरण रद्द कर उन्हें कोतवाली सलोन में भेजा गया। तबादले के बावजूद बृज किशोर कथित तौर पर अपनी “ऊंची पहुंच” का हवाला देते हुए नसीराबाद थाने में ही रुके हुए हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देशों का पालन न करने के कारण यह मामला कई सवाल खड़े कर रहा है। लंबे समय से तैनाती, उठ रहे सवाल बृज किशोर लंबे समय से नसीराबाद थाने में तैनात रहे हैं। तबादले के बावजूद उनकी यहीं मौजूदगी प्रशासनिक व्यवस्था और अनुशासन पर सवाल खड़ा कर रही है।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 9:42 am

रायबरेली में 8 साल से सड़क नहीं बनी:3000 आबादी वाले गांव के लोग गड्ढों से निकलने को मजबूर

रायबरेली के लालगंज-बछरावां मार्ग पर तौधकपुर गांव तक लगभग 1200 मीटर सड़क पिछले आठ वर्षों से बदहाल है। सड़क पर गहरे गड्ढे और जलभराव के कारण लगभग 3000 ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह सड़क रेलवे क्रॉसिंग से तौधकपुर प्राइमरी स्कूल तक जाती है। जगह-जगह पानी भरने से पैदल चलने वालों और वाहनों दोनों के लिए यह मार्ग जोखिम भरा हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क का निर्माण न होने से उनकी दैनिक दिनचर्या प्रभावित हो रही है। ग्रामवासियों ने सड़क की खराब स्थिति को लेकर कई बार शिकायतें की हैं। उन्होंने जिलाधिकारी, मुख्यमंत्री और प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग, उत्तर प्रदेश को दो बार ईमेल के माध्यम से अवगत कराया है। इसके बावजूद, अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि अधिशाषी अभियंता, लोक निर्माण विभाग खंड दो, रायबरेली ने इस सड़क को अपनी कार्य योजना में शामिल कर लिया था, लेकिन निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। सांसद राहुल गांधी को भी इस समस्या से अवगत कराया जा चुका है। सड़क की मरम्मत न होने से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि सड़क का निर्माण नहीं हुआ, तो आगामी चुनावों में 3000 वोट नहीं दिए जाएंगे। सड़क की दयनीय स्थिति के कारण लोगों में तनाव व्याप्त है।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 9:40 am

हाथ में फटा सूतली बम, पांच हड्डियां टूटी VIDEO:तीन घंटे तक करनी पड़ी सर्जरी, देसी बम से भी घायल हुए लोग

कोटा में दीवाली हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। लेकिन इस दौरान आतिशबाजी कई लोगों पर भारी पड़ी। दस से लेकर 16 साल तक के किशोर ज्यादा शिकार हुए और पटाखों या आतिशबाजी की वजह से घायल हुए। अस्पतालों में पहुंचकर इलाज करवाना पड़ा। ऐसा ही गंभीर मामला कोटा के थेकड़ा से सामने आया है। जहां एक किशोर सूतली बम चला रहा था लेकिन सूतली बम हाथ में ही फट गया। इसका वीडियो भी आया है। हाथ में सूतली बम फटने से किशोर के पंजे की पांच हड्डियां टूट गई। मांस जल गया और चमड़ी निकल गई। तीन घंटे तक निजी अस्पताल में उसका ऑपरेशन चला। कोटा के प्लास्टिक सर्जन डॉ.आलोक गर्ग ने बताया कि उनके पास दीवाली और अगले दो दिन में चालीस केस सामने आए। इनमें 6 रोगी भर्ती किए हैं। एक बच्चे का सूतली पटाखा चलाते वक्त चेहरा झुलस गया, आंख में भी गंभीर चोट आई। लाल पटाखे से 2, रोगन से 6, अनार से 12, सूतली बम से 4, स्काई शॉट से 3, दीपक से 3, चकरी से 4, फुलझड़ी से 3 व अन्य मामले आए हैं। सूतली बम से एक बालक के हाथ की 5 हड्डियां टूट गई, उसकी साढ़े तीन घंटे की सर्जरी की गई। हाथ में जलाकर फैंक रहा था, पहले ही फटाडॉ. आलोक गर्ग ने बताया कि पटाखे चलाते समय एक किशोर के हाथ में गंभीर चोट आई है। थेकडा का रहने वाला 16 साल का चिराग पटाखे चला रहा था। वह सूतली बम लेकर उसमें चिंगारी लगाकर फेंकने की कोशिश कर रहा था इसी दौरान उसके हाथ में सूतली बम फट गया। इसका वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि चिराग हाथ में सूतली बम लेकर उसे जला रहा था। उसने बत्ती में चिंगारी लगाई और सूतली बम को फेंकने ही वाला था कि उसके हाथ में बम फट गया। धमाका काफी तेज था। इसके बाद वीडियो में वह बोलता नजर आ रहा है कि मेरे हाथ में बम फट गया मेरा हाथ जल गया। इसके बाद वह जोर जोर से कहता है कि पापा को बुलाओ मेरा हाथ जल गया। इसके बाद घरवालों ने पानी से उसका हाथ धुलाया और अस्पताल लेकर पहुंचे। तीन घंटे से ज्यादा ऑपरेट करना पड़ाडॉ.आलोक गर्ग ने बताया कि चिराग के हाथ की कंडीशन खराब हो गई थी, हथेली की पांच हडडियां क्रेक हो गई थी, मांस जल गया था और चमड़ी जल चुकी थी। हमारे पास लाए तो उसके ऑपरेट करने के अलावा कोई चांस नहीं था। बुधवार को साढे़ तीन घंटे उसका ऑपरेशन किया गया, जिसमें हडडियां जोड़ी गई, मांस और स्कीन को ट्रीट किया गया। अभी बच्चे का इलाज चल रहा है। इसके अलावा 6 केस हमारे पास भर्ती है। देशी बम से घायल हुए बच्चेदिवाली पर आतिशबाजी से तीन दिन के दौरान 150 से ज्यादा लोग अलग-अलग तरह से चोटिल हो गए। इनमें कुछ को गंभीर चोटें लगी, जिनकी सर्जरी तक करनी पड़ी। सबसे ज्यादा आंखों, हाथ में चोट के मामले आए। मेडिकल कॉलेज से जुड़े दो बड़े अस्पतालों के सर्जरी विभाग में 50 मामले आए। नेत्र सर्जन डॉ. सुरेश पांडेय ने बताया कि 9 माह के शिशु से लेकर 80 वर्ष के बुजुर्ग तक पटाखों की चपेट में आकर 11 व्यक्ति आंखों में चोट लगने से इमरजेंसी में इलाज कराने पहुंचे। इस साल सबसे चिंताजनक 'देसी जुगाड़ वाले पटाखों' का बढ़ता चलन रहा। यह पटाखे प्लास्टिक पाइप और कैल्शियम कार्बाइड से खेतों में जुगाड़ से बनाए जाते हैं। कैल्शियम कार्बाइड, जो फल पकाने या औद्योगिक कार्यों में इस्तेमाल होता है, पानी के संपर्क में अत्यधिक ज्वलनशील गैस पैदा करता है। प्लास्टिक पाइप में भरकर बच्चों के हाथों में दिए जाने पर यह पटाखा एक खतरनाक बम बन जाता है। विस्फोट से बारूद, राख और रासायनिक कण हवा में फैलकर आंखों को नुकसान पहुंचाते हैं। बूंदी के 18 वर्षीय आशीष सुमन की दाहिनी आंख और कापरेन के 12 वर्षीय हेमंत नागर की बायीं आंख इसी से चोटिल हुई।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 9:37 am

कटनी में थाने पर हमला, दो पुलिसकर्मी घायल:दिन में हिंदू युवक की पिटाई के विरोघ में करणी सेना ने किया था प्रदर्शन, रात में धावा बोला

कटनी जिले के बाकल में बुधवार देर रात युवक की पिटाई को लेकर उपजे तनाव के बाद बाकल थाने पर हमला हो गया। इस हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार शुक्ला की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने पांच लोगों पर नामजद मामला दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 19 अक्टूबर को कुणाल सिंह राजपूत नाम के युवक के साथ मारपीट हुई थी। आरोप है कि असीम खान और अमिल खान ने कुणाल का अपहरण कर उसे अज्ञात स्थान पर ले जाकर बेरहमी से पीटा, सिगरेट से जलाया और उसका मोबाइल भी लूट लिया था। करणी सेना ने किया था प्रदर्शन विरोध में बुधवार को बाकल में करणी सेना और अन्य हिंदू संगठनों के नेतृत्व में उग्र प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनकारियों ने बाकल थाने का घेराव किया और बस स्टैंड पर चक्का जाम कर दिया। उन्होंने थाना प्रभारी रश्मि सोनकर को बर्खास्त करने की मांग करते हुए नारेबाजी भी की। हालांकि, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के समझाने के बाद यह प्रदर्शन समाप्त हो गया था। रात में बोला थाने पर धावा प्रदर्शन समाप्त होने के कुछ देर बाद, बुधवार रात करीब 10 बजे, प्रदर्शनकारियों का एक समूह फिर से थाने पहुंचा और पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। इस दौरान हुई मारपीट में प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार शुक्ला और आरक्षक अवधेश मिश्रा घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल प्रधान आरक्षक शुक्ला को प्राथमिक उपचार के बाद कटनी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। बाकल में तनाव, मामला दर्ज इस मामले में पुलिस ने घटना के तुरंत बाद ही कुनाल सिंह राजपूत की शिकायत पर आपराधिक मामला दर्ज कर लिया था और सीम खान और अमिल खान को गिरफ्तार भी कर लिया गया था। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तारी के बावजूद कुछ लोगों ने इस मौके को भुनाने के उद्देश्य से स्थानीय युवाओं को उकसाया और थाने पर हमला जैसी गंभीर घटना को अंजाम दिया।​थाने पर हमला और बवाल होने के कारण बाकल में देर रात तनाव की स्थिति है। बाकल में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने फिलहाल उपजे तनाव को नियंत्रित कर लिया है।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 9:37 am

चित्रकूट में युवक को कनपटी पर गोली लगी, मौत:हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल पर जांच कर रही पुलिस

सतना जिले के चित्रकूट थाना क्षेत्र के पालदेव गांव स्थित प्रसिद्ध मौरद्धवज आश्रम के पास देर रात एक अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष बताई जा रही है। उसके कनपटी पर गोली लगी हुई थी, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। गुरुवार सुबह घटना की जानकारी मिलते ही चित्रकूट थाना प्रभारी डी आर शर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया, साक्ष्य एकत्रित किए और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि अधेड़ ने खुद को गोली मारी या किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी हत्या की है। मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि वह अक्सर मोरध्वज आश्रम के आसपास देखा जाता था और वहीं समय बिताता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। शुरुआती जांच में आत्महत्या और हत्या दोनों ही संभावनाओं को खारिज नहीं किया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 9:37 am

भदेसर में युवाओं की जानलेवा आतिशबाजी:गोवर्धन पूजा पर युवाओं ने परंपरा को बना दिया खतरा, बम एक-दूसरे पर फेंकते रहे

चित्तौड़गढ़ जिले के भदेसर उपखंड में बुधवार रात गोवर्धन पूजा के अवसर पर युवाओं ने अपने तरीके से खतरनाक आतिशबाजी का आयोजन किया। दीपावली के अगले दिन कस्बे के कई युवा राजमहल के पास इकठ्ठा हुए और दो गुटों में बंटकर एक-दूसरे पर पटाखे फेंकने लगे। इस दौरान कुछ युवाओं ने जलते हुए बम जैसे पटाखे हाथों में लेकर एक दूसरे पर फेंके। पूरे इलाके में देर रात तक तेज आवाजों के बीच आतिशबाजी चलती रही। हाथों में बम लेकर एक-दूसरे पर बरसाते रहे पटाखे युवकों ने छोटे पटाखों के बजाय 10 शॉट, 12 शॉट और 21 शॉट जैसे बड़े पटाखों का इस्तेमाल किया। सामान्य रूप से ये पटाखे जमीन पर रखकर चलाए जाते हैं, लेकिन युवाओं ने इन्हें हाथ में लेकर एक-दूसरे पर फेंका। कई बार पटाखे सामने खड़े युवकों के पास जाकर फटते रहे। इसके बावजूद सभी हंसी-मजाक और जयकारों में बिजी रहे। आसपास के लोग यह नजारा देखने और मोबाइल में रिकॉर्ड करने के लिए जमा हो गए। करीब तीन से चार घंटे तक यह आतिशबाजी का सिलसिला चलता रहा। पुरानी परंपरा से जुड़ी है यह खतरनाक आतिशबाजी स्थानीय लोगों के अनुसार, भदेसर में गोवर्धन पूजा के दिन बैलों को भड़काने की पुरानी परंपरा रही है। पहले किसान अपने बैलों को राजमहल के बाहर लाकर पूजा करते थे। पूजा के बाद गांव वाले आतिशबाजी करके बैलों को दौड़ाते थे। यह परंपरा लंबे समय तक चली, लेकिन धीरे-धीरे जब खेतों में ट्रैक्टर और मशीनों का इस्तेमाल बढ़ा, तो बैलों की यह परंपरा खत्म हो गई। बैलों की जगह अब युवाओं ने थामी परंपरा पुराने समय की यह परंपरा अब युवाओं के बीच नए रूप में देखी जाती है। बैलों की जगह अब युवा खुद ही इस ‘खेल’ का हिस्सा बन गए हैं। वे बम और पटाखे लेकर एक-दूसरे पर फेंकते हैं, जिसे वे मजेदार और रोमांचक मानते हैं। हालांकि यह तरीका बेहद खतरनाक है और थोड़ी सी चूक किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। प्रशासन और पुलिस पर उठे सवाल यह पूरा घटनाक्रम कई घंटों तक चलता रहा, लेकिन न तो वहां पुलिस दिखाई दी और न ही कोई प्रशासनिक अधिकारी। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवाओं की यह हरकत किसी हादसे का कारण बन सकती थी। लेकिन अभी भी परंपरा के नाम पर इस खतरनाक खेल को खेला जा रहा है। यह परंपरा अब रोमांच से ज्यादा जोखिम भरी बन चुकी है। युवाओं को सुरक्षित तरीके से त्योहार मनाने के लिए जागरूक करने की जरूरत है।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 9:37 am

उन्नाव में लाखों की नकदी और जेवर चोरी:सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, पुलिस पिकेट के पास घटना

उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया है। शेखरपुर नहर के पास स्थित अभिषेक सिंह चंदेल के घर से लाखों रुपये के जेवर और नगदी चोरी हो गई। यह पूरी वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जानकारी के अनुसार, यह घटना बीती रात उस समय हुई जब घर के सभी सदस्य सो रहे थे। चोरों ने मौका पाकर घर में सेंध लगाई और अलमारियों तथा लॉकरों को खंगाला। सुबह परिवार के जागने पर चोरी का पता चला। सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और पीड़ित परिवार से विस्तृत जानकारी ली। घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्ध लोग सामान लेकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को जांच का मुख्य आधार बनाया है और अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। इस घटना से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है और उन्होंने पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया है कि घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर पुलिस की पिकेट ड्यूटी होने के बावजूद चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देकर भाग निकले। यह पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 9:37 am

यमुनानगर में सफाई कर्मचारी के साथ अभद्रता:जातिसूचक शब्द बोलकर गोली से उड़ाने की धमकी, केस दर्ज

यमुनानगर में नगर निगम के एक सफाई कर्मचारी के साथ अभद्रता और जातिसूचक शब्द के साथ-साथ गोली से उड़ा देने की धमकी का मामला सामने आया है। आरोपी द्वारा कर्मचारी की जात को लेकर गाली गलोज की गई। वहीं जाते-जाते उसे अंजाम बुरा होने की धमकी भली दी। कर्मचारी ने इसकी शिकायत सिटी थाना पुलिस को कि। शिकायत के आधार पर आरोपी अरविंद त्यागी निवासी वार्ड नंबर 13 के खिलाफ एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। सौरभ कुमार निवासी कैंप वाल्मीकि बस्ती ने बताया कि वह नगर निगम में ठेके पर बतौर सफाई कर्मचारी कार्यरत है। आरोपी बोला- तुम जैसे लोग मेरे सामने आते हुए डरते हैं निगम द्वारा चलाए सफाई अभियान के तहत वह वार्ड नंबर 13 की रणजीत कॉलोनी में ड्यूटी कर रहा था। इस दौरान वार्ड में सड़क पर गाड़ियां खड़ी हुई थीं। ऐसे में अरविंद्र त्यागी नाम का एक व्यक्ति बाइक पर आया और उसे टक्कर मार दी। ऐसे में उसने आरोपी को कहा कि इतनी भी क्या जल्दी है थोड़ा देखकर चलो। इतने में आरोपी ने गाली दी और उसे दो पैसे का आदमी बताते हुए जाती सूचक शब्द कहे। इतना ही नहीं आरोपी ने कहा कि मेरा नाम अरविंद त्यागी है और तुम जैसे लोग हमारे पास आते हुए डरते हैं। जब आरोपी को उसके साथियों ने मिलकर ऐसा न करने बारे बोला तो आरोपी धमकी देकर गया कि तुम्हारी क्या औकात है मेरे सामने जुबान चलाने की, तुम जुबान चलाकर तो देखो तुमको गोली से उड़ा दूंगा। आगे से रास्ता खाली रखने की दी धमकी आरोपी ने कहा कि आगे से उसे देखकर रास्ते को खाली कर देना नहीं तो अंजाम बहुत बुरा होगा। थाना सिटी पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी अरविंद्र त्यागी निवासी वार्ड 13 के खिलाफ एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 9:36 am

पानीपत में गला घोटकर की युवक की हत्या:एक आरोपी अरेस्ट, शराब पीने के दौरान हुई कहासुनी, गला घोटकर नहर में फेंका

पानीपत पुलिस ने गांव बुडशाम निवासी प्रदीप के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझा ली है। इस मामले में गांव हड़ताडी निवासी श्रवण को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी को दो दिन की रिमांड पर लिया है। एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि खंड इसराना थाना समालखा अंतर्गत गांव बुडशाम निवासी रानी पत्नी वीरभान ने 13 सितंबर को शिकायत दी थी। उन्होंने बताया था कि उनका बेटा प्रदीप, जो एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था और 10 सितंबर को घर से कंपनी जाने के लिए निकला था और तब से वापस नहीं लौटा। समालखा थाने में प्रदीप की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में मामले की जांच नारकोटिक्स विभाग को सौंपी गई थी। पुलिस ने पुख्ता सबूतों के आधार पर जानकारी जुटाई और मंगलवार को गांव हड़ताडी निवासी श्रवण को हिरासत में लिया। शराब पीने के दौरान हुई कहासुनी गहन पूछताछ में श्रवण ने स्वीकार किया कि उसने गांव हड़ताडी निवासी अंकुश उर्फ बहादुर के साथ मिलकर प्रदीप की हत्या की और शव को बाइक सहित नहर में फेंक दिया था। श्रवण ने बताया कि 10 सितंबर की शाम करीब 8:30 बजे वह अपने साथी सोनू के साथ पशु अस्पताल के सामने गया था। वहां अंकुश उर्फ बहादुर और प्रदीप शराब पी रहे थे। सोनू के जाने के बाद प्रदीप और अंकुश में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, लेकिन उस समय मामला शांत हो गया। गला घोटकर की हत्या इसके बाद तीनों बाइक पर सवार होकर नहर ठेके पर पहुंचे। श्रवण ने प्रदीप के दोनों हाथ पकड़ लिए और अंकुश उर्फ बहादुर ने प्रदीप के गले में परना डालकर उसका गला घोट दिया। हत्या के बाद उन्होंने प्रदीप के शव को मोटरसाइकिल सहित नहर में फेंक दिया। पुलिस ने श्रवण को माननीय न्यायालय में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया है, ताकि अंकुश उर्फ बहादुर के ठिकानों का पता लगाया जा सके और उसे भी गिरफ्तार किया जा सके।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 9:35 am

इस बार दिवाली पर रायपुर की हवा राहत भरी:एयर क्वालिटी इंडेक्स में हुआ सुधार; शहरवासियों को धुंए-प्रदुषक से मिली राहत

इस बार दिवाली के बाद राजधानी रायपुर के आसमान में धुएं की मोटी परत नहीं दिखी। शहरवासियों ने जब दिवाली की अगली सुबह खिड़की खोली तो बाहर की हवा पहले से कहीं साफ़ और हल्की महसूस हुई। न आंखों में जलन, न सांस में घुटन। खास बात यह रही कि दिवाली के बाद भी रायपुर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) सिर्फ 102 रहा, जो ‘सामान्य’ श्रेणी में आता है। यानी हवा सांस लेने लायक है। पिछले कुछ सालों में दिवाली के बाद रायपुर का AQI 160–180 के बीच रिकॉर्ड किया गया था। इस बार हालात पहले जैसे नहीं हर साल दिवाली में पटाखों से निकलने वाले PM2.5 और PM10 जैसे सूक्ष्म कण हवा को इस कदर खराब कर देते हैं कि AQI अक्सर 150 से ऊपर चला जाता है। इससे सांस की तकलीफ, आंखों में जलन और एलर्जी जैसी दिक्कतें सामने आती हैं। लेकिन इस बार हालात पहले जैसे नहीं रहे। विशेषज्ञों का मानना है कि दिवाली की रात हवा का रुख बदला और उसकी गति बढ़ गई। यही हवा शहर के लिए वरदान बन गई। जो धुआं और प्रदूषक आमतौर पर शहर के ऊपर ठहर जाते हैं, इस बार वह तेज हवाओं के चलते फैल गए और AQI ज्यादा नहीं बढ़ सका। AQI 150-200 से गिरकर 102 तक आया, जो राहत का संकेत है पिछले कुछ सालों में दिवाली के बाद रायपुर का AQI 160–180 के बीच रिकॉर्ड किया जाता रहा है। इस साल का 102 का आंकड़ा इस बात की ओर इशारा करता है कि या तो मौसम ने साथ दिया, या फिर शहरवासियों में जागरूकता आई है या फिर दोनों ने मिलकर काम किया। सावधानी अब भी जरूरी है, खासकर बुजुर्गों और बच्चों के लिए भले ही AQI ‘सामान्य’ श्रेणी में है, लेकिन यह साफ हवा का प्रमाण नहीं है। बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा के मरीजों के लिए यह स्तर भी स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए यह जरूरी है कि त्योहारों पर हम पटाखों का इस्तेमाल सोच-समझकर करें और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं, ताकि आने वाले सालों में हवा और बेहतर हो सके। ........................... इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें... फैक्ट्रियां रात में पॉल्यूशन कंट्रोल-सिस्टम बंद कर रहे: रायपुर के सोंडरा गांव में पैदावार कम हुई, स्किन-प्रॉब्लम और अस्थमा से जूझ रहे लोग आज विश्व पर्यावरण दिवस है। लेकिन छत्तीसगढ़ के रायपुर से लगे धरसींवा विधानसभा क्षेत्र का सोंडरा गांव प्रदूषण की मार झेल रहा है। उद्योगों से निकलने वाले प्रदूषण और काले धुएं की वजह से ग्रामीणों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। फसल की पैदावार भी कम हो गई है। लोगों ने इसका विरोध किया, लेकिन कुछ खास असर नहीं पड़ा। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 9:35 am

संभल में बाइक बनी आग का गोला, VIDEO:विस्फोट के डर से लोगों में मची दहशत, पेट्रोल डलवाने के बाद शॉर्ट सर्किट

संभल के हयातनगर थाना क्षेत्र में बहजोई रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने के बाद एक बाइक में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग की लपटें देखकर पेट्रोल पंप पर मौजूद लोगों और राहगीरों में हड़कंप मच गया। विस्फोट की आशंका के चलते लोग दूर हट गए। यह घटना सरायतरीन पुलिस चौकी क्षेत्र के मोहल्ला शाहजीपुरा निवासी शुभम पुत्र हरद्वारी की पैशन प्रो बाइक के साथ हुई। शुभम पेट्रोल डलवाने के बाद जैसे ही घर के लिए रवाना हुआ, बाइक बंद हो गई। दोबारा स्टार्ट करने पर उसमें से धुआं निकलने लगा। शुभम पानी की बाल्टी लेने दौड़ा, लेकिन तब तक आग ने पूरी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते पूरी बाइक जलकर खाक हो गई। घटनास्थल से थाने की दूरी मात्र 200 मीटर है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। लोगों ने निजी संसाधनों की मदद से आग पर काबू पाया। शुभम ने बताया कि उसकी बाइक की कीमत लगभग 90,000 रुपये थी और उसे हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। बाइक का बीमा है।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 9:33 am

आगरा से चलेंगी स्पेशल ट्रेन,बढ़ेंगे बस के फेरे:यात्रियों को जाम से बचाने के लिए लगेंगे 50 अतिरिक्त पुलिसकर्मी

भाई दूज का त्योहार बृहस्पतिवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। बहनों ने भाइयों के घर जाने की तैयारी कर रखी है, वहीं उन्हें सुरक्षित और सुगम यातायात की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन ने ली है। हाईवे और एमजी रोड पर यातायात पुलिस के 50 अतिरिक्त कर्मचारी लगेंगे। वहीं रेलवे ने त्योहार स्पेशल ट्रेन और परिवहन निगम ने बसों के फेरे बढ़ाए हैं। डीसीपी यातायात अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि भाई दूज पर बड़ी संख्या में लोग बसों में सफर करते हैं। ऐसे में हाईवे पर सबसे अधिक भीड़ रहती है। इससे पुलिस के इंतजाम किए गए हैं। सिकंदरा, पूर्व के कामायनी कट, गुरुद्वारा गुरु का ताल, आईएसबीटी, खंदारी, भगवान टॉकीज, अबुल उलाह दरगाह कट, रामबाग, टेढ़ी बगिया पर यातायात पुलिस तैनात रहेगी। लोगों को एनाउंस कर बताया जाएगा कि वह सड़क पर खड़े न हों, अपने वाहनों को इधर-उधर खड़ा न करें।एमजी रोड पर भी वाहनों का दबाव रहेगा। जाम लगने या यातायात धीमा होने पर पुलिसकर्मी चौराहे पर वाहनों को निकालेंगे। वहीं शहर के अंदरूनी इलाकों में यातायात के साथ ही थानों की पुलिस को भी लगाया जाएगा। रेलवे ने चलाईं त्योहार स्पेशल की 63 ट्रेनें त्योहार स्पेशल की 63 ट्रेनों का संचालन किया गया है। परिवहन निगम ने भी बसों के फेरे बढ़ा दिए हैं। निगम 747 बसों का संचालन कर रहा है। दिवाली से पहले से ही बसें चलाई जा रही हैं। भाई दूज के लिए फेरे बढ़ा दिए गए हैं।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 9:33 am

इंदौर में कार शोरूम में आग, कांग्रेस नेता की मौत:दम घुटने से गई जान; पत्नी अस्पताल में वेंटिलेटर पर

इंदौर के लसूडिया क्षेत्र में एक कार शोरूम में आग लगने से कार शोरूम के मालिक और नर्मदा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रवेश अग्रवाल की मौत हो गई। हादसा गुरुवार सुबह करीब 5 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार, आग लगने के दौरान शोरूम में प्रवेश अग्रवाल और उनकी पत्नी रेखा अग्रवाल मौजूद थे। दम घुटने से प्रवेश अग्रवाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी रेखा अग्रवाल को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। पुलिस ने आगजनी के कारणों की जांच शुरू कर दी है और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 9:32 am

बज्जू में सिर्फ एक डॉक्टर, वो भी शराब में धुत्त:बच्चे को दिखाने पहुंचे लोागें ने वीडियो बनाया, दो बोतल भी बरामद

बीकानेर के बज्जू कस्बे में एक सरकारी डॉक्टर शराब के नशे में धुत्त मिला तो लोगों ने उसका वीडियो बना लिया। क्षेत्र के लोग एक बच्चे को दिखाने गए थे लेकिन डॉक्टर जांच करने की हालत में नहीं था, उसके कमरे में शराब की दो बोतलें भी बरामद की गई। अब हेल्थ डिपार्टमेंट ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। सोशल मीडिया पर चल रहे इस वीडियो में चार-पांच युवक डॉक्टर शैलेंद्र सिंह के पास पहुंचते हैं। एक कमरे से बाहर आकर डॉक्टर बात करता है तो एक छोटे बच्चे को दिखाने की बात कही जाती है। शराब के नशे में डॉक्टर कमरा बंद करना चाहता है लेकिन लोग रोक लेते हैं। फिर वो वापस दूसरे कमरे में जाकर पलंग पर चद्दर से मुंह ढककर सो जाता है। स्थानीय लोग शराब की दो बोतल भी मौके से बरामद करते हैं, जिसमें एक पैक बोतल थी और दूसरी लगभग खाली हो चुकी थी। एक गिलास में भी शराब मिली है, वहीं पास में नमकीन रखी हुई है। हेल्थ डिपार्टमेंट के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. देवेंद्र चौधरी ने बताया कि डॉ. शैलेंद्र सिंह के घर और अस्पताल में से ये घटना कहां की है? इसका पता लगाया जा रहा है। अगर अस्पताल परिसर में शराब पी रहा था, तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी। वहीं पूरे मामले की जांच होगी। डॉ. चौधरी ने बताया कि एक टीम बनाकर पूरे मामले की जांच की जाएगी। सीएमएचओ रह चुका है डॉक्टर डॉ. शैलेंद्र सिंह पहले भरतपुर का सीएमएचओ रह चुका है। शिकायतों के बाद वहां से एपीओ करके बीकानेर भेज दिया गया था। बज्जू में डॉक्टर की कमी होने के कारण यहां पोस्टिंग दी गई। पहले से चल रही जांच के बीच अब ये नई जांच डॉक्टर के खिलाफ शुरू होगी। 18 पोस्ट, 2 डॉक्टर की पोस्टिंग बज्जू में इस समय 18 डॉक्टर के पद है लेकिन महज दो डॉक्टर ही लगे हुए हैं। डॉक्टर की 16 पोस्ट खाली है। बताया जा रहा है कि दीपावली के दिन अकेले डॉ. शैलेंद्र ही अस्पताल में तैनात थे, ऐसे में उन्हें ही चौबीस घंटे ड्यूटी करनी थी। ऐसे में शराब पीने से आम लोगों को परेशानी हुई।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 9:32 am

यूपी में पैसा लेकर ट्रक निकलवाने वाले 11 पुलिसवाले सस्पेंड:भास्कर के स्टिंग के बाद एक्शन; 5 थानों में कैमरे पर लिए थे पैसे

यूपी में ओवरलोड ट्रक अपने थाना क्षेत्र से निकालने के लिए रुपए लेने वाले पुलिस अफसरों और सिपाहियों पर बड़ा एक्शन हुआ है। भास्कर इन्वेस्टिगेशन पब्लिश होने के 4 घंटे बाद DGP ने 5 थानों के 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है। इनमें 1 इंस्पेक्टर, 1 महिला सब इंस्पेक्टर, 4 सब इंस्पेक्टर और 5 सिपाही शामिल हैं। भास्कर ने कौशांबी, चित्रकूट और बांदा जिले के 5 थानों में रिश्वत लेने के खेल हिडन कैमरे में कैद किया था। अखिलेश यादव ने भी भास्कर इन्वेस्टिगेशन का वीडियो X पर शेयर किया। लिखा- भाजपा सरकार में हर विभाग में भ्रष्टाचार का जो पहाड़ खड़ा हो रहा है, उसका मूल कारण वसूली करने वाले नहीं हैं, बल्कि वो ‘मुख्य सत्ताधारी’ लोग हैं जो वसूली करवा रहे हैं क्योंकि उनकी आपस की लड़ाई बहुत बड़ी है और पद की प्रधान महत्वाकांक्षा भी। अब भास्कर इन्वेस्टिगेशन पढ़िए... ‘हमारे थाना क्षेत्र से बालू का ट्रक निकालना है तो 7 हजार रुपए लगेंगे। फिर तुम 3 चक्कर ले जाओ या 5 चक्कर। चलो… तुम 3 चक्कर लगाओगे तो हजार, पांच सौ कम दे देना। …और हां, जब तक पूरा रुपया नहीं मिलता है… तब तक अगर गाड़ी मिल जाएगी तो खड़ी करवा देंगे।’ ये कहना है यूपी पुलिस का। इन्होंने ओवरलोडिंग ट्रकों को बगैर चेकिंग निकालने के रेट फिक्स कर दिए हैं। रुपया देने के बाद पूरे थाना क्षेत्र में ट्रकों को रोका नहीं जाता। रुपयों की डिमांड करते और रुपए लेते भास्कर के कैमरे पर पुलिस अफसर से लेकर सिपाही तक कैद हुए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में 2024 में 46,052 सड़क हादसों में 24,118 मौतें हुई। इनमें 10% यानी करीब 4600 एक्सीडेंट ओवरलोडिंग वाहनों ने किए। मतलब साफ है- ये ओवरलोडिंग वाहन मौत बनकर सड़कों पर दौड़ रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर एक महीने पहले साेनभद्र जिले का एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें कुछ पुलिस वाले हाईवे से गुजर रहे ट्रकों पर पत्थर फेंक रहे हैं। उन्होंने ट्रकों के शीशे तोड़ दिए। बताया जा रहा है कि पूरा माजरा पुलिस वालों की वसूली का है। वे ट्रकों को रोकना चाह रहे थे, जब ट्रक नहीं रुके तो पथराव कर दिया। इसके बाद 3 पुलिस वाले सस्पेंड और एक अफसर को लाइन अटैच किया। इन दोनों बातों से सवाल उठा कि क्या पुलिस वाले ओवर लोडिंग ट्रकों से रुपए लेते हैं? क्या बगैर रुपए दिए ट्रकों को नहीं जाने दिया जाता? पुलिस की वसूली का सिस्टम क्या है? बस, इन्हीं सवालों का जवाब जानने के लिए 'दैनिक भास्कर' की टीम ने बांदा, चित्रकूट और कौशांबी जिले के 5 थाना क्षेत्रों में 10 दिन तक इन्वेस्टिगेशन किया। पढ़िए, पूरा खुलासा… थाना 1 बदौसा : सिपाही बोला- 3 चक्कर लगाओ या 5, रुपए पूरे लगेंगेहम बांदा जिले के बदौसा थाने पहुंचे। पता चला थाने के पीछे सिपाही अनुराग सिंह यादव अपने आवास में हैं। वहां पहुंचे और दरवाजा खटखटाया तो अनुराग खाना खा रहे थे। उन्होंने कहा कि बाहर इंतजार करो। हम पास बने मंदिर के बगल में अनुराग का इंतजार करने लगे। अनुराग जब बाहर आए तो सिविल ड्रेस में थे। सिपाही: कहां से आए हो? क्या काम है? कौन-सी गाड़ी है? रिपोर्टर: ट्रेलर है। हमको इस रोड पर बालू ले जाना है। सिपाही: कहां से ले जाओगे? रिपोर्टर: नरैनी की तरफ से… तो उसके लिए आए थे। सिपाही: बालू के लिए 7 हजार लगेंगे। रिपोर्टर: हमको 3 चक्कर ले जाना है बस। सिपाही: भाई तुम 3 चक्कर ले जाओ या 5 चक्कर ले जाओ। चलो तुम 3 चक्कर लगाओगे तो हजार-पांच सौ कम दे देना। रिपोर्टर: साहब, 7 हजार से कम न लगेगा?… मात्र 3 चक्कर ले जाना है। हमने सोचा कि चोरी से निकालूंगा तब भी कोई मतलब नहीं है। सिपाही: ठीक है। चूंकि कैमरे पर सिपाही अनुराग वर्दी में नहीं था। हम उसे वर्दी में कैप्चर करना चाहते थे। इसलिए अगले दिन फिर वहां पहुंचे। जब हम दूसरे दिन थाने में पहुंचे तो वर्दी में अनुराग जनसमस्याएं सुन रहा था। जनसमस्या सुनने के बाद वह हमसे मिले। रिपोर्टर: मेरे लिए आप कुछ आदेश करिए? सिपाही: क्या करें बताओ। कितने चक्कर का है? रिपोर्टर: 3–4 चक्कर लगाना है। सिपाही: अब ये न बताओ। क्लियर बताओ। इसलिए तुमसे कह रहा हूं। 5 हजार दे जाओ। अपना चक्कर लगाओ। चाहे 5 चक्कर लगाओ या 6 चक्कर लगाओ। रिपोर्टर: क्या है कि अभी सभी जगह देना पड़ेगा। सिपाही: भाई सभी जगह तो देना ही पड़ेगा। ऐसा नहीं है कि आप एक जगह दोगे तो सब जगह चल जाएगा। देना तो सभी जगह पड़ेगा। रिपोर्टर: ठीक है तब। सिपाही: ठीक है। 5 हजार दो और जाओ। फुर्सत में तुम भी रहो, हम भी रहें। कुर्सी से उठकर रिश्वत लेने के लिए सिपाही अनुराग सिंह हमारे साथ थाना परिसर में बने मंदिर तक पहुंचा। रिपोर्टर: आपके पास नरैनी वाला कुछ सिस्टम है क्या… लाइनअप के लिए। हमारी बात वहां नहीं हो पा रही है। सिपाही: नरैनी जाओ, वहां मिल लो जो वहां होगा। वहां जाओ जो देख रहा होगा (गाड़ी पास कराने का सिस्टम) उसे दे देना। रिपोर्टर: यह रुपए डाल लीजिए। अभी चला नहीं रहा हूं। नरैनी फाइनल हो जाए फिर आपको फोन करके आउंगा। जब आपको दे दूंगा तब गाड़ी चलाऊंगा। सिपाही: जब तक पूरा रुपया नहीं मिलता है, तब तक गाड़ी मिल जाएगी तो हम खड़ी करवा देंगे। रिपोर्टर: बिल्कुल, खड़ी करवा दीजिएगा। जब तक मैं आपको पूरा नहीं दूंगा, तब तक मैं नहीं चलाऊंगा। और कोई नहीं है वहां (नरैनी) पर? सिपाही: (रुपए जेब में डालते हुए) नरैनी में? रुको बात करता हूं। रिपोर्टर: साहब, यहां तो दरोगा कई होंगे? सिपाही: कोई नहीं टच करेगा। अगर मेरे से बात हुई हो तो। (फोन मिलाते हुए) रिपोर्टर: तब मैं चल रहा हूं। वहां पहुंचकर आपको फोन कर लूंगा। सिपाही ने एडवांस 3 हजार रुपए लिए यहां आपको बता दें कि सिपाही अनुराग ने बदौसा थाना क्षेत्र से ओवरलोड ट्रक पास कराने के नाम पर हमसे एडवांस 3 हजार रुपए लिए। बाकी जब ट्रक चलना होगा, उसके बाद देने की बात कर हमारी टीम वहां से निकल आई। थाना 2 भरतपकूप : सिपाही ने कहा- बालू का ओवरलोड ट्रक निकालने के 4 हजार लगेंगे बांदा के बदौसा थाने से लगभग 35 किमी दूर चित्रकूट का भरतकूप थाना है। यह एमपी–यूपी बॉर्डर पर है। यहां हमारी बातचीत सिपाही राजू सिंह से हुई। सिपाही राजू सिंह ने हमें शाम 7 बजे के बाद भरतकूप थाने के पास ही बन रहे नए थाने पर मिलने के लिए बुलाया। रिपोर्टर: थाना तो कोतवाली से भी बढ़िया बनवा लिया है? सिपाही: हां, कोतवाली थोड़ा कंजस्टेड है। और सब ठीक है। रिपोर्टर: गाड़ी का क्या सिस्टम… कैसा रहता है? सिपाही: कितनी गाड़ी हैं? रिपोर्टर: अभी तो एक ही चलाएंगे। सिपाही: बढ़ाकर चलाओ। रिपोर्टर: बढ़ाकर तो चलाएंगे, लेकिन पहले यह जान लें कि एक में क्या होता है क्या नहीं होता है? …तो बता दीजिए क्या सिस्टम है? सिपाही: एक गाड़ी का 2500 रुपए चल रहा है। रिपोर्टर: कुछ कम नहीं हो जाएगा? सिपाही: बालू चलाओगे या गिट्‌टी में चलाओगे? रिपोर्टर: बालू लादकर चलाएंगे। सिपाही: 4 हजार रुपए। रिपोर्टर: अरे, साहब पीछे से निकालना भर है। सिपाही: बालू का ज्यादा है। (किसी से फोन पर बात करते हुए) जितना गाड़ी नंबर है, इस महीने का... वो उस वाले वाट्सअप नंबर पर डाल दो। ठीक है। (इसके बाद फोन कट हो जाता है) सिपाही: बालू का 4 हजार है। रिपोर्टर: इससे कम नहीं होगा? सिपाही: आप किसी से भी पता कर सकते हो। बालू के 4 हजार हैं, गिट्‌टी के ढाई हजार हैं। इस बीच एक सिपाही और आ गया। राजू उससे बोला कि यह आए हैं हमने बता दिया है। दूसरा सिपाही: देखिए, बालू के लिए 4 हजार का सिस्टम है। रिपोर्टर: देखिए बिना बातचीत के भेजना ठीक नहीं है। दूसरा सिपाही: कहां से आएगा? रिपोर्टर: घीयामऊ से बालू लेकर आएंगे। दूसरा सिपाही: कहां रहते हो? रिपोर्टर: सीतापुर (चित्रकूट का एक इलाका) सिपाही राजू सिंह: हमारी-तुम्हारी मुलाकात हुई है पहले कहीं? रिपोर्टर: नहीं, मुलाकात नहीं हुई है। दूसरा सिपाही: सीतापुर में कहां रहते हो? रिपोर्टर: चौगलिया तरफ रहते हैं। दूसरा सिपाही: जाते हुए, इन्हें समझ लो। रिपोर्टर: इससे कम न होगा। सिपाही राजू सिंह: सिर हिलाकर मना करते हुए। रिपोर्टर: …तो फिर मैं कल आता हूं। सिपाही राजू सिंह: चाहे जब आ जाओ, लेकिन 12 बजे के बाद। इसके बाद हम वहां से निकल आए। हमने राजू को पैसे इसलिए नहीं दिए क्योंकि वह सिविल ड्रेस में था। थाना 3 राजापुर : एसआई बोला- पहली गाड़ी में ज्यादा लगेगा, इसके बाद कम लेंगे​​​​​​ इसके बाद हमारा अगला टारगेट था राजापुर थाना, जो कि चित्रकूट के बॉर्डर पर है। यहीं से पास होकर गाड़ियां प्रयागराज के लिए जाती हैं। यहां हमें ट्रकों को पास कराने के लिए लगातार दो दिनों तक जाना पड़ा। सबसे पहले जानिए पहले दिन क्या हुआ? राजापुर थाने में ट्रकों को पास कराने के लिए हमें यहां तैनात एसआई इमरान खान का नंबर मिला। हम फोन पर उनसे बातचीत के बाद उनसे मिलने के लिए राजापुर थाने पहुंचे, जहां जनसमस्या सुनने के लिए एसआई बैठे थे। एसआई इमरान: क्या काम है? रिपोर्टर: गाड़ियों के संबंध में बात करनी थी। एसआई इमरान: कहां से आए हो? रिपोर्टर: चित्रकूट से आया हूं। एसआई इमरान: 5 मिनट समय दो… तब बात करते हैं। रिपोर्टर: सर, गाड़ी चलाना था। एसआई इमरान: कौन-सी गाड़ी चलानी है? रिपोर्टर: ट्रेलर है। एसआई इमरान: कहां है गाड़ी? रिपोर्टर: सीतापुर से प्रयागराज जाएगा। ओवरलोड रहेगा… तो इसके संबंध में बात करनी है। एसआई इमरान: हम्म, 5 मिनट रुक जाओ। रिपोर्टर: ट्रक प्रयागराज जाएगा। एसआई इमरान: क्या ले जाओगे? रिपोर्टर: बांदा से बालू, गिट्‌टी लेकर जाएंगे। एसआई इमरान: ट्रक का नंबर दे दो और पैसा दे दो। रिपोर्टर: कितना-क्या देना होगा? एसआई इमरान: कितनी गाड़ी हैं? रिपोर्टर: एक है, अभी तक एमपी में चलती थी। अब यहां चला रहे हैं। एसआई इमरान: 5 हजार लगेगा। रिपोर्टर: कुछ कम कर दीजिए साहब। एसआई इमरान: अरे चलो, तुम चलाओगे तो कम कर देंगे। पहली गाड़ी है न। पहली गाड़ी में ज्यादा लगता है। उसके बाद कम कर देंगे। रिपोर्टर: अपना नंबर आप बता दीजिए। एसआई इमरान: 6393786*** रिपोर्टर: अमित नाम है मेरा। एसआई इमरान: तुम नंबर देकर चले जाओ और पैसा दे दो। आ जाओ… इधर आ जाओ। रिपोर्टर: अभी मैं पूरा नहीं लाया हूं। क्योंकि गाड़ी अभी चल नहीं रही है। जब गाड़ी चल जाएगी तो मैं आपको पूरा दे दूंगा। एसआई इमरान: अच्छा आओ। इसके बाद एसआई हमें थाने में बने भोजनालय में लेकर चले गए। रिपोर्टर: अच्छा साहब, आपके थाने में तो और दरोगा हैं। एसआई इमरान: हमको फोन करोगे न तो सब मैनेज हो जाएगा। रिपोर्टर: (रुपए देते हुए) अभी एक है, यह रख लीजिए। जब गाड़ी चलाऊंगा तो आपको पूरा दे दूंगा। अभी आपसे मिलने आया हूं। अभी हमने सोचा साहब से बातचीत कर लूं। जब चलेगी तो चलने से पहले आपके पास आऊंगा। एसआई इमरान: हां ध्यान रखना, पहले आना है। रिपोर्टर: आपको पैसा पहले दे जाऊंगा, फिर गाड़ी निकालूंगा। इसके बाद हम अगले दिन फिर राजापुर थाने के एसआई इमरान से मिलने पहुंचे। मिलने से पहले हमने उन्हें फोन किया था। फोन पर हमें उन्होंने बताया कि पहाड़ी थाने में बात हो गई है। आप यहीं आ जाओ। यहीं मुलाकात हो जाएगी। हम जैसे ही थाने पहुंचे। हमें एक बार फिर एसआई इमरान भोजनालय की तरफ लेकर गए। थाना 4 पहाड़ी : कारखास बोला- थाने का कोई मिले तो बता देना मुझसे बात हुई है एसआई इमरान: यहां वाला (राजापुर थाना) तो हम देख लेंगे। वहां के लोग (पहाड़ी थाना) आए हैं, उनको बुला लेते हैं। उनको ढाई हजार देने हैं। रिपोर्टर: आपको कितना दे दें? एसआई इमरान: हमारा 4 हजार दे दीजिए। रिपोर्टर: 4 न लीजिए साहब। एसआई इमरान: अरे अभी दे दो। बाकी अगली बार में कम कर दिया जाएगा। हमारी वजह से ही पूरी व्यवस्था है। रिपोर्टर: 2000 रुपए आप अभी ले लीजिए। एसआई इमरान: (हाथ में रुपए लेने के बाद), 2 नहीं 1 और दो तो बताएं। रिपोर्टर: अरे साहब, इतना अभी नहीं। एसआई इमरान: अरे, हम ही व्यवस्था करने वाले हैं तो 1 तो हमारा बनता ही है। (रुपए लेने के बाद) चलो… अगली बार से हमारा ढाई हजार कर देना। रिपोर्टर: ऐसा तो नहीं है कि सीओ (सर्किल ऑफिसर) साहब को भी कुछ देना पड़ेगा? एसआई इमरान: देखो यह सब हम बताएंगे। आओ उनसे (पहाड़ी थाने वाले से) मिलवा देता हूं। रिपोर्टर: सर, इनको कितना देना है? एसआई इमरान: देखो, सबको ढाई–ढाई देना है, जो भी थाने हैं, हम हर जगह बोल दे रहे हैं। अभी महेवा थाने में भी बोल दे रहे हैं। वहां चले जाना। रिपोर्टर: आज इनको (पहाड़ी थाने वाले को) 1000 रुपए दिलवा दीजिए। महेवा जाकर हम आज ढाई दे देंगे। बाकी इनको कल 1500 रुपए दे देंगे। एसआई इमरान: अपना गाड़ी नंबर दे दो… इनको। ये पहाड़ी थाने के कारखास हैं। रिपोर्टर: अपना नंबर आप बता दो। शुभम द्विवेदी पहाड़ी थाने के कारखास: 8423225### एसआई इमरान: ये शुभम द्विवेदी हैं। ये पहाड़ी थाने के हैं। देखो नाम लिखा है न। पहाड़ी में जितनी भी गाड़ी चलती हैं यही लेते हैं। अब इनको दे दो। शुभम द्विवेदी: अपनी गाड़ी का नंबर तो बताओ। रिपोर्टर ने नंबर बताया शुभम द्विवेदी: गाड़ी का नंबर नोट करते हुए। क्या नाम है? कहां के रहने वाले हो। रिपोर्टर: मेरा नाम अमित है। सीतापुर का रहने वाला हूं। फिर वहां आपको ही फोन करेंगे। शुभम द्विवेदी: अब एक चीज और जान लो। थाने को कोई और मिलेगा तब बता देना। बाकी जब चेकिंग होगी तो हम ही रहेंगे। फिर कोई चेक ही नहीं करेगा। अभी कितना दे रहे हो? रिपोर्टर: इतना रख लीजिए, मैं महेवा से आ रहा हूं। साहब को बताया हूं। साहब को भी कम दिया है। एसआई इमरान: ये महीने का देगा। आगे और भी मिलेगा। शुभम द्विवेदी: ठीक है। रिपोर्टर: गाड़ी जब चलेगी तो उससे पहले आपको दे दूंगा? शुभम द्विवेदी: ठीक है। गाड़ी चलाना… जब कोई मिलेगा थाने का तो बता देना कि मुझसे बात हुई है। ऐसा मत करना कि कोई अधिकारी आ जाए तो उसे बता दो कि मुझसे बात हुई है। एसआई इमरान: (महेवा थाने पर फोन से बात करते हुए) सुनिए एक गाड़ी वाला लड़का अमित है। अभी एक गाड़ी चला रहा है। नए आए हैं इस रुट पर। अभी आपके पास जा रहा है। सीधे आपसे मिल लेगा। इसको हम भेज रहे हैं। (फोन काटकर रिपोर्टर को बताते हुए) एसओ थानाध्यक्ष महेवा प्रभुनाथ सिंह हैं। वहां जो सिपाही था, देख रहा था गाड़ियों का काम, वह ट्रांसफर चला गया तो यही देख रहे हैं। नंबर नोट कर लो 9125804### है। जाना तो वहां कहना हमें इमरान साहब ने भेजा है। एसआई इमरान: अजय आ गए हैं, इनको गाड़ी नंबर नोट करा दो। ये हमारे राजापुर थाने के कारखास हैं। अजय: वॉट्सऐप नहीं चलाते हो क्या? मोबाइल नंबर बताओ? रिपोर्टर: नहीं बड़ा वाला मोबाइल खराब है। नंबर ##########। एसआई इमरान: गाड़ी नंबर भी नोट कर लो। रिपोर्टर: ######### है गाड़ी नंबर। एसआई इमरान: महेवा जाकर मिल लेना। रिपोर्टर: जी, जा रहे हैं। थाना 5 महेवाघाट : एसओ बोले- यहां कैमरा लगा है, गाड़ी में लड़के को रुपए देना यहां से निकलकर हम कौशांबी जिले के महेवाघाट थाने की ओर बढ़े। राजापुर थाने से लगभग दो किमी दूर कौशांबी का महेवाघाट थाना प्रयागराज हाईवे पर स्थित है। यहां हमारी मुलाकात एसओ प्रभुनाथ सिंह से हुई। रिपोर्टर: साहब, नमस्ते। एसओ प्रभुनाथ सिंह: नमस्ते। कौन-सी गाड़ी है? रिपोर्टर: ट्रक है। एसओ: डायरी पर नोट करते हुए, क्या नाम है? रिपोर्टर: अमित नाम है। एसओ: गाड़ी नंबर क्या है? रिपोर्टर: गाड़ी नंबर ####### है। एसओ: रहने वाले कहां के हैं? रिपोर्टर: सीतापुर, चित्रकूट वाला। साहब, ये कह रहा था कि अभी हम इस रुट पर नए हैं। अभी तक एमपी में चलाते थे। अगर आगे वाले थाने में कुछ बात हो जाती तो बढ़िया होता। एसओ: हो जाएगा सब चिंता न करो। नंबर दे देंगे। बता देंगे जाकर मिल लेना। कहां तक ले जाओगे? रिपोर्टर: प्रयागराज तक ले जाएंगे। साहब, रवन्ना (लीगल पर्ची) तो रहता है, लेकिन गाड़ी ओवरलोड रहती है। आप भी जानते हैं बिना रवन्ना गाड़ी चलाने वाला नहीं है। एसओ: हां, रवन्ना के बिना चलाने वाला नहीं है। पेनल्टी लंबी लगती है। कोई बात नहीं, जो गाड़ी होगी बताते रहना। रिपोर्टर: साहब अभी तो एक ही गाड़ी है। अगर ठीक-ठाक रहा तो मेरे पास 5 गाड़ियां हैं। एसओ: ठीक है। आपके नेटवर्क में जो भी आएंगे बताते रहना। सब हो जाएगा। रिपोर्टर: क्या रेट चल रहा है इधर का? एसओ: मोबाइल, बड़ी रखे हो क्या? बड़ी वाली कहां है? रिपोर्टर: बड़ी वाली मोबाइल नहीं है। हमारे पास यही छोटी वाली है। एसओ: जेब की तरफ देखते हुए और मोबाइल तो नहीं है। रिपोर्टर: और मोबाइल नहीं है। एसओ: ठीक। इसमें रिकार्ड वाला तो नहीं है। 3 चल रहा है, लेकिन अपना जो देके जाना दिक्कत नहीं होगी। रिपोर्टर जेब से पैसा निकालकर आगे बढ़ाते हुए... एसओ: पाॅकेट में रख… यहां कैमरा लगा है… बाहर जाओ, वहां गाड़ी खड़ी है। वहां लड़का मिलेगा। वहीं जाओ। रिपोर्टर गाड़ी की तरफ जाते हुए। काफी देर बाद एसओ प्रभुनाथ सिंह वर्दी में बाहर आए। गाड़ी से दूर उन्होंने रिपोर्टर को बुलाया। जहां पर उन्होंने साइड से पैसे लिए और जीप में बैठ गए। साथ ही रिपोर्टर को इशारा किया आप जाओ। जिसके बाद हम निकल आए। ट्रक ड्राइवर बोले– खूब वसूली हो रहीकैमरे पर पुलिसवालों को रिश्वत लेते हुए कैप्चर करने के बाद हमने ट्रक वालों से बात की। इसके लिए हम चित्रकूट के नो एंट्री जोन में पहुंचे। जहां लाइन से ट्रक खड़े हुए थे। ट्रक ड्राइवर ने बताया- हम ​​​​​भरतकूप से प्रयागराज जाते हैं। ओवरलोड ट्रकों से वसूली होती है। जब किसी को ओवरलोड ट्रक चलना होता है तो पुलिस थानों वालों को मैनेज करना पड़ता है। अब सड़क पर वसूली नहीं होती, थाने वाले पहले ही जमा करा लेते हैं। जो ओवरलोड चलाता है। वह पहले से पुलिसवालों का मुंह बंद करके रखता है। रेत-गिट्‌टी सप्लाई के गढ़ हैं ये तीनों जिलेयूपी के बांदा, चित्रकूट और कौशांबी जिले रेत, गिट्‌टी के गढ़ हैं। बांदा में केन व बागेन नदी, चित्रकूट में मंदाकिनी नदी और कौशांबी में यमुना व गंगा की सहायक नदियों से अवैध तरीके से रेत निकाली जाती है। फिर इन्हें ट्रकों में भरकर दूसरे जिलों में पहुंचाई जाती है। हर थाने में ओवरलोड ट्रक पास कराने का अलग-अलग रेट है। आखिर में जानिए जिम्मेदार पुलिस अफसर क्या कहते हैं? चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने कहा था... ऐसा कोई प्रकरण मेरे सामने आएगा और कोई साक्ष्य मिलेगा तो मैं कठाेर कार्रवाई करूंगा। कौशांबी के एसपी राजेश कुमार ने कहा था... ये आप बता रहे हैं कि हाईवे पर ओवरलोड ट्रक को लेकर पुलिस वाले वसूली कर रहे हैं। इसके बारे में अभी तक मुझे पता नहीं है। मैं इस मामले पर अभी कुछ नहीं बोल पाऊंगा। अखिलेश यादव ने X पर लिखा- मुख्य सत्ताधारी वसूली करवा रहे -------------------------------- भास्कर इन्वेस्टिगेशन की ये खबरें भी पढ़ें- यूपी में 5500 रुपए में कट्‌टा:मिठाई की दुकान और शॉपिंग मॉल में बिक रहे, तस्कर बोला- 75 हजार में रिवॉल्वर ये है देसी कट्‌टा… 6 हजार रुपए मांगे हैं, लेकिन 5500 रुपए में लगा देंगे। ये नया है भैया… चला नहीं है। देखो… मैं बताऊं तुमको, ये चलने के बाद सेट हो जाएगा। 1-2 बार चलने के बाद बढ़िया हो जाएगा। यह कहना है अवैध हथियारों के तस्कर अंकित का। ये कासगंज जिले के भरगैन गांव में मिठाई की दुकान में देसी कट्‌टा बेच रहा। इसने पहले रेट बताए, फिर यह भी बताया कि मेन तस्कर कौन है? ये केवल कासगंज में हो रहा है, ऐसा नहीं है। यूपी के कई जिलों में आसानी से कट्‌टे, पिस्टल, रिवॉल्वर मिल रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर यूपी में अफसरों को रुपए की पुड़िया दो…पासपोर्ट बनवाओ:कैमरे पर लिए ₹2000, रिजेक्ट एप्लिकेशन अप्रूव पासपोर्ट दफ्तरों पर चलने वाली दलाली और यहां तैनात विदेश मंत्रालय के अफसरों के रुपए लेने के मामले को एक्सपोज करने के लिए दैनिक भास्कर टीम ने गोरखपुर पासपोर्ट ऑफिस में एक महीने तक इन्वेस्टिगेशन किया। जिस फाइल में कमी बताकर यहां के अफसर ने रिजेक्ट किया, उसी फाइल को APO ने अगले दिन 2 हजार रुपए लेकर अप्रूव कर दिया। पढ़ें पूरी खबर यूपी में चल रहे अफ्रीकन-रशियन गर्ल्स के सेक्स रैकेट:स्पा सेंटर्स में एक्स्ट्रा सर्विस के नाम पर कस्टमर्स फंसा रहे; देखें स्टिंग अफ्रीकन… रशियन… थाई… ये लड़कियां जिस्मफरोशी के लिए खुद की नुमाइश कर रही हैं। यूपी में स्पा सेंटर की आड़ में इंडियन और थाई गर्ल्स से वैश्यावृत्ति कराना आम बात है। अब इन स्पा सेंटरों में काम्पिटिशन इतना बढ़ गया कि ये कस्टमर्स को फंसाने के लिए अफ्रीकन और रशियन गर्ल्स का सेक्स रैकेट चला रहे हैं। सोशल मीडिया से लेकर गली-चौराहे तक इनके एजेंट एक्टिव हैं, जो लड़कियां उपलब्ध करा रहे। पढ़ें पूरी खबर

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 9:29 am

एटीएम कार्ड बदलकर बदमाश ने उड़ाए 95 हजार:सीसीटीवी फुटेज सामने आया, पुलिस आरोपियों की पहचान में जुटी

सतना जिले के बिरसिंहपुर में एक अधेड़ व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर अज्ञात बदमाशों ने 95 हजार रुपये निकाल लिए। यह घटना 20 अक्टूबर को हुई थी, जिसका सीसीटीवी फुटेज बुधवार को सामने आया है। पीड़ित ने सभापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बमुरहा निवासी 50 वर्षीय धीरज प्रसाद मिश्रा 20 अक्टूबर को दोपहर करीब डेढ़ बजे बिरसिंहपुर में नगर पंचायत के पास स्थित एटीएम बूथ पर पैसे निकालने गए थे। उनके पीछे कुछ अज्ञात लोग भी कतार में खड़े थे। एटीएम काम नहीं कर रहा था, तभी पीछे खड़े एक व्यक्ति ने चिप खराब होने की बात कहकर मदद के बहाने धीरज प्रसाद का एटीएम कार्ड अपने हाथ में ले लिया और तुरंत वापस कर दिया। धीरज प्रसाद बिना पैसे निकाले ही बाजार चले गए। कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर बैंक खाते से 95 हजार रुपये निकलने के कई मैसेज आए। उन्होंने अपना एटीएम कार्ड चेक किया तो उस पर किसी और का नाम लिखा था। धोखाधड़ी का पता चलते ही धीरज प्रसाद ने तत्काल कार्ड ब्लॉक कराया। मंगलवार को उन्होंने सभापुर थाने में लिखित शिकायत दी, जिसके आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब एटीएम के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 9:28 am

दिल्ली में एयर क्वालिटी और खराब हुई:AQI 353, आनंद विहार में AQI 500 पार हुआ; लोगों को घरो में रहने की सलाह

दिल्ली में दिवाली के बाद एयर क्वालिटी में तेजी से गिरावट हुई है। दिल्ली की हवा की गुणवत्ता गुरुवार को भी 'बेहद खराब' बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की वेबसाइट के अनुसार, सुबह 6 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 353 दर्ज किया गया, जिसमें कई इलाके 'रेड जोन' में हैं। अक्षरधाम मंदिर के पास सड़कों पर विजिबिलिटी कम थी। यहां ज्यादातर इलाकों में सुबह के समय स्मॉग छाया रहा। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में AQI 300 से 400 के बीच रहा। यानी हवा की क्वालिटी 'बहुत खराब' से 'गंभीर' स्तर पर है। सबसे खराब स्थिति आनंद विहार में थी, जहां सुबह 5:30 बजे AQI 511 तक पहुंच गया। हेल्थ एक्सपर्ट ने सलाह दी है कि जब तक AQI मीडियम लेवल पर न आए, दिल्ली-एनसीआर में बाहर की गतिविधियां सीमित रखें। आठ महानगरों में दिल्ली का AQI सबसे खराब रहा। बेंगलुरु और चेन्नई में AQI 70 से नीचे रहा, जबकि अहमदाबाद और मुंबई में सुबह AQI 110 दर्ज किया गया। वहीं, दिल्ली में आर्टिफिशियल बारिश का ट्रायल एक बार फिर अटक गया है। जुलाई में शुरू होने वाला यह प्रयोग अब तक नहीं हो पाया है क्योंकि मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, जरूरी बादल मौजूद नहीं हैं। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि जैसे ही बादल मिलेंगे, तुरंत ट्रायल किया जाएगा। सभी मंजूरियां, फंड और विमान की व्यवस्था कर ली गई है। दिल्ली-NCR में प्रदूषण की फुटेज... दिवाली पर अंधाधुन पटाखे फोड़ने से खराब हुई हवा सुप्रीम कोर्ट दिवाली से पहले 15 अक्टूबर को दिल्ली-NCR में 18 से 21 अक्टूबर तक ग्रीन पटाखे बेचने और फोड़ने की इजाजत दी थी। कोर्ट ने कहा था कि 4 दिनों के दौरान, लोग सुबह 6 बजे से 7 बजे तक और रात में 8 बजे से 10 बजे तक, यानी कुल तीन घंटे ही ग्रीन पटाखे फोड़ सकेंगे। हालांकि, दिल्ली-NCR में दीवाली पर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ीं। लोगों ने दिवाली और उसके अगले दिन भी पटाखे फोड़े। इससे गुरूवार सुबह दिल्ली में घनी धुंध छा गई। रात में भारी मात्रा में पटाखे फोड़े जाने के बाद एयर क्वालिटी रेड जोन में चली गई। पंजाब में पराली जलाने से प्रदूषण बढ़ रहा इससे पहले दिल्ली की भाजपा सरकार में पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा पंजाब सरकार को प्रदूषण बढ़ने का जिम्मेदार ठहरा चुके हैं। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंजाब में पराली जलाने के वीडियो दिखाते हुए कहा- पंजाब की AAP सरकार ने किसानों को खेतों में पराली जलाने के लिए मजबूर किया, जिससे दिल्ली की हवा खराब हुई। जानें GRAP के स्टेज GRAP-I लागू, N95 या डबल सर्जिकल मास्क पहनने की सलाह GRAP-I तब सक्रिय होता है जब AQI 200 से 300 के बीच होता है। इसके तहत, एनसीआर में सभी संबंधित एजेंसियों को 27 निवारक उपायों को सख्ती से लागू किया जाना है। इनमें एंटी-स्मॉग गन का उपयोग, पानी का छिड़काव, सड़क निर्माण, मरम्मत परियोजनाओं और रखरखाव गतिविधियों में धूल नियंत्रण करना शामिल हैं। गाजियाबाद के पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. शरद जोशी ने बचाव के लिए सभी को बाहरी गतिविधियों के दौरान N95 या डबल सर्जिकल मास्क पहनने की सलाह दी है। पराली जलाना भी प्रदूषण की एक वजह, इसे रोकने के लिए कानून भी बना उत्तर और मध्य भारत में दिवाली के बाद पराली जलाने का सिलसिला शुरू हो जाता है। इस वजह से प्रदूषण बढ़ने की रफ्तार भी तेज होने लगती है। दिल्ली के सबसे नजदीक हरियाणा और पंजाब में सबसे ज्यादा पराली जलाई जाती है। 2015 में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने पराली जलाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया था। इससे किसानों को पराली का सफाया करने में परेशानी होने लगी। केंद्र सरकार ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) अधिनियम 2021 के तहत पराली जलाने पर नियम लागू किए। इसके मुताबिक 2 एकड़ से कम जमीन पर पराली जलाने पर 5,000 रुपए जुर्माने का प्रावधान है। 2 से 5 एकड़ जमीन पर 10,000 रुपए और 5 एकड़ से ज्यादा जमीन पर पराली जलाने पर 30,000 रुपए का जुर्माना लगता है। -------------------------------------------- ये खबर भी पढ़ें... तमिलनाडु-केरल में भारी बारिश, स्कूल-कॉलेज में छुट्टी: हिमाचल में बर्फबारी से पारा माइनस 0.7 पहुंचा; आंध्र के 6 जिलों में रेड अलर्ट जारी दक्षिण भारत में इस समय पूर्वोत्तर मानसून पूरी तरह सक्रिय है। तमिलनाडु के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है। कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं, जबकि कुछ जगहों पर धान की फसल पूरी तरह डूब गई है। चेन्नई में सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। पूरी खबर पढ़ें...

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 9:26 am

दलित युवक से अमानवीयता पर राजनीति:भिंड में MLA बरैया के बयान पर मंत्री राकेश शुक्ला का पलटवार; 3 आरोपी जेल में

भिंड में दलित युवक ज्ञान सिंह जाटव के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला अब राजनीतिक रंग लेने लगा है। इस मामले में पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं, कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया द्वारा दिए गए बयान पर प्रदेश के नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री एवं मेहगांव विधायक राकेश शुक्ला ने तीखा पलटवार किया है। भिंड जिले के सुरपुरा थाना क्षेत्र में दलित युवक ज्ञान सिंह जाटव के साथ मारपीट और बंधक बनाने का मामला सामने आने के बाद यह प्रकरण लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले की जांच जारी है। बरैया ने अस्पताल पहुंचकर सरकार को घेराइसी बीच, बुधवार को भांडेर विधायक फूल सिंह बरैया पीड़ित युवक से मुलाकात करने भिंड पहुंचे थे। उन्होंने अस्पताल में जाकर पीड़ित से बात की और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष से भी फोन पर उसकी बात कराई। बरैया बोले- सत्ता के इशारे पर हो रहीं घटनाएंइस दौरान बरैया ने प्रदेश सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा था कि, “प्रदेश में दलितों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं और इसके पीछे प्रशासन एवं शासन दोनों की लापरवाही है। भाजपा की सरकार में दलित सुरक्षित नहीं हैं, क्योंकि ये घटनाएं सत्ता के इशारे पर हो रही हैं।” मंत्री शुक्ला का पलटवार- बरैया समाज बांट रहेबरैया के इस बयान पर मंत्री राकेश शुक्ला ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि, “फूल सिंह बरैया किस सोच और भाषा शैली के नेता हैं, यह सब जानते हैं। उनकी बातों से उनकी छोटी मानसिकता झलकती है। वह वर्ग विशेष की राजनीति कर समाज को बांटने का काम कर रहे हैं, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।” मोहन यादव सरकार में कानून का राज हैमंत्री शुक्ला ने आगे कहा कि, “प्रदेश में डॉ. मोहन यादव की सरकार में कानून का राज है। कोई भी व्यक्ति, चाहे वह किसी भी वर्ग का हो, यदि कानून तोड़ेगा तो उस पर कार्रवाई होगी। भिंड की घटना में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पीड़ित को हरसंभव मदद दी जा रही है। पुलिस सभी बिंदुओं पर निष्पक्ष जांच कर रही है ताकि न्याय मिल सके।” संवेदनशील मामलों में राजनीति करना गलतउन्होंने कहा कि, “ऐसे संवेदनशील मामलों में राजनीति करना गलत है। समाज को बांटने की बजाय हमें एकता और शांति का संदेश देना चाहिए।”

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 9:25 am

दो फरार हत्यारोपियों पर इनाम घोषित:अमरोहा में एसपी ने मनोज और गुड्डू पर 25-25 हजार का इनाम रखा

अमरोहा के देहात थाना क्षेत्र के रायपुर उकसी गांव में अशोक उर्फ भूरा सिंह हत्याकांड के दो फरार आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने इनाम घोषित किया है। फरार आरोपियों मनोज और गुड्डू पर 25-25 हजार रुपये का इनाम रखा गया है। यह घटना 12 अक्टूबर की रात शराब पार्टी के दौरान हुई थी। पुरानी रंजिश के चलते पांच युवकों ने अशोक उर्फ भूरा सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने अब तक इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि दोनों फरार आरोपियों की सही जानकारी या गिरफ्तारी में सहयोग करने वाले को यह इनाम दिया जाएगा। बुधवार को मृतक अशोक उर्फ भूरा के परिजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे थे और फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। उन्होंने न्याय न मिलने पर मुख्यमंत्री कार्यालय जाने की चेतावनी भी दी थी। परिजनों के प्रदर्शन के बाद ही एसपी ने फरार हत्यारोपियों पर इनाम घोषित किया है। पुलिस की इस घोषणा के बाद माना जा रहा है कि दोनों फरार हत्यारोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 9:24 am

कपड़ा कारोबारी से नाक रगड़वाने में 3 और आरोपी अरेस्ट:राज्यमंत्री का नाम लेकर भाजपा नेताने दोस्तो संग दिखाई थी गुंडई, पुलिस बनी रही मूकदर्शक

मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र में पुलिस के सामने राज्यमंत्री का नाम लेकर कपड़ा कारोबारी से नाक रगड़वाने अौर माफी मंगवाने के मामले में पुलिस ने देर रात तीन और आरोपियों को अरेस्ट किया है। इन तीनों ने 19 अक्टूबर की रात 10 बजे विकुल चपराणा के साथ मिलकर सत्यम रस्तोगी को अपमानित किया। उनकी कार के शीशे तोड़े और मारपीट की थी। पुलिस के सामने ये सारा घटनाक्रम हुआ था। पुलिस मौके पर खड़ी तमाशा देख रही थी। बुधवार रात मामले में पुलिस ने विकुल के सहयोगी हैप्पी भड़ाना, आयुष शर्मा और सुबोध यादव को अरेस्ट किया है। मामले में पुलिस ने बलवे सहित अन्य धाराएं बढ़ाई हैं।कार के शीशे तोड़े अौर मंगवाई माफी विकुल चपराणा के साथ घटना के वक्त काजीपुर निवासी हैप्पी भड़ाना, सेक्टर तीन शास्त्रीनगर का रहने वाला आयुष शर्मा और सुबोध यादव भी मौजूद थे। इन तीनों ने सत्यम रस्तोगी की कार में डंडा मारकर पहले कार के पीछे का कांच तोड़ा। इसके बाद सामने के शीशे में हाथ मारकर सामने के कांच तोड़ दिए। सत्यम उसके दोस्त के साथ मारपीट कर उनको डराया था। हरीशचंद्र वंशीय समाज ने किया प्रदर्शनहरीशचंद्र वंशीय समाज के लोगों ने भी एसएसपी अावास का घेराव किया था। लेकिन पुलिस कर्मियों ने गेट बंद कर दिया। इस पर संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री राकेश रस्तोगी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री राजू रस्तोगी व व्याारियों ने एसएसपी के गेट पर चढ़कर अंदर जाने का प्रयास किया। तब एसएसपी के पीआरओ अौर पुलिस कर्मचारयों से नोंकझोंक हुई।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 9:21 am

गश्त कर रहे पुलिसकर्मी की बाइक टकराई:हेड कांस्टेबल और बाइक सवार घायल, दोनों गंभीर हालत में रेफर

एटा जिले के सकीट कस्बे में बुधवार देर शाम गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों की कोबरा बाइक सामने से आ रही एक अन्य बाइक से टकरा गई। इस हादसे में एक हेड कांस्टेबल और दूसरी बाइक का सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें एटा के वीरांगना अवंतीबाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार, सकीट कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह और पीआरडी जवान जमुना प्रसाद कोबरा बाइक से कस्बे में गश्त कर रहे थे। तभी सामने से 17 वर्षीय वकील फारूखी तेज रफ्तार बाइक लेकर आ रहा था। अनियंत्रित बाइक पुलिसकर्मियों की कोबरा बाइक से टकरा गई। हादसे में हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह और बाइक सवार वकील फारूखी गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क पर घायल पड़े लोगों को देखकर स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। वहां से हालत गंभीर होने के कारण दोनों घायलों को एटा के वीरांगना अवंतीबाई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इस मामले पर थाना प्रभारी सकीट राजकुमार सिंह ने बताया कि पुलिसकर्मी गश्त कर रहे थे, तभी अचानक एक युवक बाइक लेकर निकल आया और पुलिस की बाइक से टकरा गया। उन्होंने पुष्टि की कि एक पुलिसकर्मी और बाइक सवार दोनों घायल हुए हैं, जबकि पीआरडी जवान को कोई चोट नहीं आई है।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 9:21 am

भाई ने सगे भाई का कुल्हाड़ी से किया मर्डर:FSL एमओबी टीमों ने जुटाए सबूत, रुपए लेन-देन को लेकर हुआ था विवाद

पैसों के लेन-देन को लेकर आपसी कहासुनी के बाद छोटे भाई ने बड़े भाई को कुल्हाड़ी से हमला कर बेरहमी से मर्डर कर दिया। सिर के पीछे वाले हिस्से पर वार करने और खून बहनें से मौत हो गई। वहीं खून से लथपथ होकर गिर गया। भाई मौके से फरार हो गया। घटना बाड़मेर जिले के बीजराड़ थाना इलाके नवातला जैतमाल गांव देर रात 11 बजे की है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल और एमओबी की टीमें मौके से सबूत जुटाए है। बीजराड़ थानाधिकारी मगाराम ने बताया- बुधवार रात को नवातला गांव निवासी गुणेशाराम (35) पुत्र अमराराम और उसके सगे भाई किशनाराम के बीच रुपए लेने-देन को लेकर आपस कहासुनी के बाद बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ी कि छोटे भाई किशनाराम ने कुल्हाड़ी से बड़े भाई गुणेशाराम पर हमला कर दिया। सिर के पीछे वाले हिस्से पर वार करने से खून से लथपथ हो गया। वहीं पर धड़ाम से गिर गया। इससे वहीं पर मौके पर मौत हो गई। भाई वहां से भागकर फरार हो गया। एफएसएल टीम और एमओबी पहुंची घटना की सूचना मिलने पर बीजराड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल पर एफएसएल और एमओबी की टीमें को बुलाया गया। घटना स्थल से सबूत जुटाए गए। वहीं मृतक के शव को चौहटन हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया गया। वहीं पुलिस की अलग-अलग टीमें आरोपी भाई की तलाश शुरू कर दी है। वहीं परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक किसान, खेतीबाड़ी करता है मिली जानकारी के अनुसार मृतक किसान है। उसकी पत्नी ने तीन साल पहले टांके में कूदकर सुसाइड कर लिया था। वहीं आरोपी भाई और मृतक दोनों एक साथ ही रहते थे। कुछ माह पहले पिता का देहांत हो गया था। उसके बाद के प्रोग्राम में रुपए खर्च हुए थे। छोटा भाई बड़े भाई से रुपयों के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया। कहासुनी इतनी बढ़ी की भाई ने कुल्हाड़ी से हमलाकर मर्डर कर दिया।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 9:20 am

गोरखपुर में मनाई गई शहीद अशफाक उल्ला खां की जयंती:125 दीपों से दी श्रद्धांजलि, देशभक्ति के नारों से गूंजा प्राणी उद्यान

गोरखपुर के चिड़ियाघर में गुरुकृपा संस्थान के सहयोग से शहीद अशफाक उल्ला खां 125वीं जयंती बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर 125 दीप जलाए गए और वीर सपूत के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने “शहीद अशफाक उल्ला खां अमर रहें” और “भारत माता की जय” के नारे लगाकर देशभक्ति का संकल्प लिया। शहादत और अदम्य साहस की मिसाल मुख्य वक्ता बृजेश राम त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि “कस ली है कमर अब तो, कुछ करके दिखाएंगे, आजाद ही हो लेंगे, या सर ही कटा देंगे…” यह पंक्तियाँ उस वीर सपूत की सोच और साहस को उजागर करती हैं जिसने मात्र 27 वर्ष की उम्र में हंसते-हंसते प्राण न्योछावर कर दिए। उन्होंने बताया कि अशफाक उल्ला खां की शायरी और क्रांतिकारी विचारों ने उस दौर के युवाओं को स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। ‘अच्चू’ नाम से जाने जाते थे शहीद अशफाक प्राणी उद्यान के उप निदेशक और पशु चिकित्साधिकारी डॉ. योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि अशफाक उल्ला खां को प्यार से ‘अच्चू’ कहा जाता था। वे उर्दू शायरी में पारंगत थे और ‘हसरत’ उपनाम से लिखते थे। उन्होंने राम प्रसाद बिस्मिल से गहरी मित्रता कायम की थी। कहा जाता है कि दोनों एक ही स्थान पर हवन और नमाज करते, एक ही थाली में भोजन करते थे और हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़े रहते थे। इस मित्रता ने आज़ादी की लड़ाई में उनके अदम्य साहस और एकता को दर्शाया। दर्शकों और अधिकारियों ने किया कार्यक्रम में हिस्सा इस अवसर पर क्षेत्रीय वन अधिकारी श्याम बिहारी सिंह, डॉ. रवि यादव, वन दरोगा मार्कण्डेय गौड़, वन रक्षक नीरज सिंह सहित दर्जनों दर्शक उपस्थित रहे। सभी ने दीप प्रज्वलित कर शहीद अशफ़ाक उल्ला खां को याद किया और उनकी देशभक्ति और साहस को सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने स्वतंत्रता संग्राम के इन वीरों के आदर्शों का अनुसरण करने का संकल्प लिया।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 9:18 am

मैहर में बिजली गिरने से महिला और किसान की मौत:2 की हालत गंभीर, अपने खेत के पास खड़े थे सभी

मैहर जिले के अरगट गांव में बुधवार शाम करीब साढ़े छह बजे आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला और एक किसान की मौत हो गई। वहीं, अन्य दो किसानों को घायल हो गए। अरगट गांव में बुधवार शाम अचानक मौसम बदला और बारिश होने लगी। घटना के समय महिला सहित तीन किसान अपने खेतों के पास खड़े थे। तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। रामबाई पाल (45 वर्ष) पति रामनरेश पाल और विकास बैस पिता हीरा बैस की मौके पर ही मौत होई। घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रामनगर में भर्ती कराया गया है। दोपहर में छाए काले बादल मैहर में बुधवार को सुबह से तेज गर्मी और उमस थी। दोपहर तक आसमान में बादल छा गए और शाम करीब 6 बजे के बाद तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई। मौसम में अचानक आए इस बदलाव के दौरान ही यह हादसा हुआ।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 9:17 am

बाराबंकी में जुए के अड्डे पर दो गुटों में झड़प:लाठी-डंडों से मारपीट, कई लोग घायल, गेट तोड़कर अंदर घुसे

बाराबंकी जिले के मसौली थाना क्षेत्र के कस्बा त्रिलोकपुर में बुधवार देर रात जुए के एक अड्डे पर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। विवाद बढ़ने पर लाठी-डंडों से लैस दर्जनों लोगों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस मारपीट में कई लोग गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। घटना स्थल पर खून के निशान मिले हैं, जो संघर्ष की गंभीरता को दर्शाते हैं। बताया जा रहा है कि झगड़े के दौरान एक घर का गेट तोड़कर अंदर घुसकर भी मारपीट की गई। इस घटना से महिलाएं और बच्चे दहशत में अपने घरों में दुबक गए। स्थानीय लोगों ने इस पूरे बवाल का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे दो गुट सड़कों पर लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि यह जुए का अड्डा चौकी से कुछ ही दूरी पर संचालित हो रहा था, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। लोगों ने प्रशासन से ऐसे अड्डों पर तत्काल सख्त कार्रवाई करने की मांग की है ताकि कस्बे में शांति व्यवस्था बनी रहे।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 9:17 am

मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में आया करीब 9 फीट लंबा अजगर:गार्डरूम में कुंडली मारकर बैठा था; रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

कोटा में बुधवार रात एक मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में अजगर आ गया। गार्डरूम के अंदर करीब 9 फीट लंबा अजगर देखकर गार्ड और उसका साथी भाग गया। अजगर पट्टी के नीचे कुंडली मारकर बैठा था। वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू टीम ने आकर अजगर का रेस्क्यू किया। मामला नान्ता इलाके में नहर के पास शुभम ग्रुप मल्टी स्टोरी का है। रात करीब 9 बजे गार्ड कन्हैयालाल और नरेन्द्र ने कमरे के अंदर अजगर देखा था। स्नैक कैचर गोविंद शर्मा ने बताया कि मौके पर काफी लोग मौजूद थे। लोगों ने बताया कि अजगर सोमवार को भी पास के खेतों में देखा गया था। तब नजरों से ओझल होने पर मंगलवार रात फिर से दिखाई देने पर सूचना दी गई। रेस्क्यू के बाद गोविंद शर्मा ने इसकी जानकारी फॉरेस्ट अधिकारी भवानी सिंह जादौन, लाड़पुरा रेंज को दी। वन विभाग की देखरेख में अजगर को सुरक्षित रूप से लाड़पुरा रेंज के जंगल में छोड़ा गया। स्नेक कैचर ने बताया कि यह रेस्क्यू अभियान करीब आधे घंटे चला और अजगर को बिना किसी नुकसान के सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 9:15 am

अयोध्या में आवारा पशुओं से 1सप्ताह में दर्जनभर लोग घायल:जिले में 99 गौशालाएं, फिर भी सड़कों पर घूम रहे मवेशी

अयोध्या में आवारा पशुओं के कारण सड़क दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। पिछले एक सप्ताह में दर्जनभर से अधिक लोग घायल होकर अस्पताल पहुंच चुके हैं। जिले में 99 गौशालाएं होने के सरकारी दावों के बावजूद, आवारा पशु ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में खुलेआम घूम रहे हैं। नगर निगम और खंड विकास अधिकारियों पर इन पशुओं पर ध्यान न देने का आरोप है। इन आवारा पशुओं से किसानों की तैयार फसलें भी बर्बाद हो रही हैं। अयोध्या-रायबरेली और प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर मवेशियों से टकराकर लोगों के घायल होने की घटनाएं आम हो गई हैं। मंगलवार को अयोध्या-रायबरेली हाईवे पर कुचेरा बाजार के पास एक आवारा पशु से दो बाइक सवार युवक टकरा गए। इस दुर्घटना में जगदीशपुर, अमेठी के राम भवन, किशोरी लाल, विजय कुमार और दिलीप सहित चार लोग घायल हो गए। ये सभी अयोध्या से दर्शन कर अपने घर लौट रहे थे और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। इसी तरह, खजुराहट बाजार के पास रामनरेश अपनी पत्नी और चार साल के बेटे के साथ मिल्कीपुर से कोछा बाजार जा रहे थे। उनकी मोपेड बाइक सड़क पर बैठे एक मवेशी से टकरा गई, जिससे बच्चे को गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बुधवार शाम करीब 7 बजे बरई पारा गांव के पास हाईवे पर एक और हादसा हुआ। कुमारगंज से मिल्कीपुर की ओर जा रहे 65 वर्षीय रामकुमार साइकिल से एक मवेशी से टकरा गए। इस टक्कर में उनकी साइकिल टूट गई और उन्हें भी चोटें आईं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बरई पारा के पास हाईवे पर आवारा पशुओं की लगातार मौजूदगी के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। जब उच्च अधिकारी फटकार लगाते हैं तो स्थानीय कर्मचारी मवेशियों को पकड़ने में दिलचस्पी दिखाते हैं। विगत मां अभियान चलाकर हाईवे से मवेशियों को पकड़ा गया था। लेकिन फिर से अब हाईवे पर मवेशी घूमने लगे हैं।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 9:14 am

हरियाणा दिवस पर मिलेगा लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ:25 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन करने वाली महिलाओं को एक नवंबर से मिलेंगे 2100 रुपए

हरियाणा सरकार की लाडो लक्ष्मी योजना के अंतर्गत हरियाणा दिवस पर महिलाओं को लाभ दिया जाएगा। झज्जर जिले की पात्र महिलाएं 25 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकती हैं। जिला प्रशासन ने eligible (पात्र) महिलाओं से अपील की है कि वे समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी करें ताकि उन्हें 1 नवंबर से योजना का लाभ मिलना शुरू हो सके। लाडो लक्ष्मी योजना के प्रारंभिक चरण में उन परिवारों की महिलाओं को लाभ मिलेगा, जिनकी वार्षिक आय एक लाख रुपए तक है। यह योजना विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। ऑनलाइन आवेदन कर उठाएं योजना का लाभ महिलाएं योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं जो भी महिलाएं लाडो लक्ष्मी योजना की पात्र हैं वे 25 तक ऑनलाइन आवेदन कराएं ताकि उन्हें एक नवंबर से योजना का लाभ मिलना शुरू हो सके। एडीसी जगनिवास ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया सरल और पूरी तरह ऑनलाइन है। आवेदन के दौरान महिलाओं को अपने परिवार पहचान पत्र (PPP ID), आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण और अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। हर महिने लाभार्थी महिलाओं को मिलेंगे 2100 रुपए इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को प्रत्येक माह ₹2100 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह राशि सीधे महिला के बैंक खाते में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से भेजी जाएगी। लाडो लक्ष्मी योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना, परिवार में उनकी आर्थिक भागीदारी बढ़ाना और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 9:13 am

मथुरा में गोवर्धन पूजा महोत्सव:जिलाधिकारी-एसएसपी ने किया पूजन, श्रद्धालु भक्ति में लीन

मथुरा के हनुमान नगर में देर रात पारंपरिक गोवर्धन पूजा महोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। मोतीकुंज रोड स्थित विजय द्वार-हनुमान नगर चौराहे पर आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने किया। अधिकारियों ने गोवर्धन नाथ के विग्रह की पूजा-अर्चना कर प्रदेश और जनपद की सुख-समृद्धि की कामना की। पूजन के बाद क्षेत्रवासियों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों से गिरिराज महाराज की परिक्रमा की। इस दौरान जय गिरिराज महाराज की के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। महिलाएं, बच्चे और वृद्ध सभी गाजे-बाजे के साथ भक्ति गीतों पर झूमते दिखे। राधा-कृष्ण के स्वरूपों द्वारा प्रस्तुत लोकनृत्य ने उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। ढोल-नगाड़े और अन्य वाद्य यंत्रों की धुनें पूरे समारोह के दौरान उत्सव का माहौल बनाए हुए थीं। पूजन आरंभ होते ही विविध प्रकार के व्यंजनों की सुगंध से पूरा क्षेत्र महक उठा। कार्यक्रम में अन्नकूट प्रसाद और कॉफी का वितरण किया गया, जिसे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने ग्रहण कर धर्मलाभ लिया। इस महोत्सव में बड़ी संख्या में राजनेता, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी, पत्रकार, समाजसेवी और धर्मगुरु उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक रूप से गोवर्धन पूजा में भाग लेकर लोक परंपरा और आस्था के अनुपम संगम को दर्शाया।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 9:13 am

बिजनौर में बिजली कटिया को लेकर विवाद:दो पक्षों में लाठी-डंडे चले, पथराव में 10 लोग घायल, जिला अस्पताल रेफर

बिजनौर शहर कोतवाली के ग्राम चंदपुरी में मंगलवार रात बिजली की कटिया लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। यह विवाद जल्द ही मारपीट में बदल गया, जिसमें लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ। इस घटना में दोनों पक्षों के कुल दस लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना मंगलवार शाम की है, जब चंदपुरी निवासी अशोक पुत्र राजेश ने अपने घर की छत से देखा कि पड़ोसी शिवम पुत्र रामपाल, अंकित पुत्र कैलाश और कमल पुत्र राजेंद्र बिजली के खंभे पर चढ़कर कटिया डाल रहे थे। अशोक ने बिजली चोरी का विरोध किया, जिस पर तीनों युवक भड़क गए और अशोक के साथ गाली-गलौज करने लगे। विवाद बढ़ने पर अशोक के परिवार के सदस्य और कुछ ग्रामीण उसे बचाने पहुंचे, जिसके बाद दूसरे पक्ष से भी लोग आ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे और पथराव शुरू हो गया। इस झगड़े में राजू, नरेंद्र, जितेंद्र, रवि, अंकित, मोनू और दो महिलाओं सहित कुल दस लोग घायल हुए। सभी घायलों को पहले स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। शहर कोतवाल धर्मेंद्र सोलंकी ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर ले ली है और घायलों का मेडिकल कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है। इस मारपीट और हंगामे का एक लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला करते और पथराव करते दिख रहे हैं।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 9:13 am

छात्र-छात्राओं से स्कूल में मजदूरी कराने वाले प्राचार्य निलंबित:वीडियो में ईंट-रेत ढोते दिखे थे छात्र-छात्राएं; कलेक्टर के आदेश में हुई कार्रवाई

पोरसा ब्लाक के ग्राम औरेठी में स्थित शासकीय हाई स्कूल के प्राचार्य रामभोग शर्मा को निलंबित कर दिया गया है। प्राचार्य द्वारा स्कूल में छात्र-छात्राओं से निर्माण कार्य में मजदूरी करवाई जा रही थी, जिसका एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में बच्चे ईंट व रेत ढोते दिख रहे थे। इस वीडियो को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर लोकेश कुमार रामचंद्र जांगिड़ के प्रतिवेदन पर चम्बल आयुक्त सुरेश कुमार ने यह कार्रवाई की है। 11 अक्टूबर को सामने आया था वीडियोपोरसा कस्बे के शासकीय हाई स्कूल औरेठी का एक वीडियो 11 अक्टूबर को सामने आया था। इस वीडियो में स्कूल प्रबंधन के द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं से पढ़ाई के समय पर निर्माण कार्य में मजदूरी करवाई जा रही थी। छात्रों से ईंट ढुंवाई जा रही थी और एक तरफ छात्र-छात्राएं मिलकर रेत छान रहे थे। इनके साथ एक महिला शिक्षिका और एक शिक्षक भी कार्य करते वीडियो में दिखाई दे रहे थे। वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर ने की कार्रवाईशासकीय हाई स्कूल औरेठी में छात्र-छात्राओं से स्कूल समय में निर्माण कार्य में मजदूरी कराने का वीडियो को आधार मानकर कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने जांच करवाई तो वह सही पाया गया। चूंकि प्राचार्य पर कार्रवाई हेतु सक्षम अधिकारी चम्बल आयुक्त हैं, तो कलेक्टर ने अपनी निरीक्षण टीप लगाकर चम्बल आयुक्त सुरेश कुमार को प्राचार्य पर कार्रवाई हेतु प्रतिवेदन भेजा था। जिस पर कार्रवाई करते हुए चम्बल आयुक्त ने प्राचार्य रामभोग शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।​​​​​​​ कलेक्टर बोले- छात्रों को स्कूल में सिर्फ शिक्षा दी जानी चाहिएकलेक्टर लोकेश कुमार रामचंद्र जांगिड़ के अनुसार, शासकीय हाई स्कूल औरेठी में छात्र छात्राओं से ईंट रेत उठवाया गया यह निंदनीय है इसको गंभीरता से लेते हुए मेरे द्वारा आयुक्त चम्बल को प्राचार्य पर कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन भेजा गया था जिस पर आयुक्त चम्बल ने संज्ञान लेते हुए प्राचार्य को तत्काल निलंबित कर दिया है। छात्रों को स्कूल में सिर्फ शिक्षा दी जानी चाहिए।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 9:12 am

EX MLA कंवरलाल मीणा जिला जेल के बाथरूम में गिरे:पैर फिसलने से रीढ़ की हड्डी में चोट, झालावाड़ से कोटा रेफर किया

SDM पर पिस्टल तानने के मामले में सजा काट रहे अंता से पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा बुधवार को झालावाड़ जिला जेल के बाथरूम में गिरकर घायल हो गए। उन्हें गंभीर अवस्था में झालावाड़ जिला एसआरजी अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद कोटा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। अस्पताल चौकी प्रभारी भीमसिंह ने बताया कि बुधवार शाम जेल पुलिस पूर्व विधायक मीणा को घायल अवस्था में अस्पताल लेकर आई थी। जेलकर्मियों के अनुसार, वे बाथरूम में फिसलकर गिर पड़े, जिसके बाद वे चलने में असमर्थ हो गए। जानकारी के अनुसार, मीणा को पहले से स्पाइन (रीढ़) संबंधी समस्या है, जिसके चलते उनके पैरों में कमजोरी बनी हुई थी। मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. संजय पोरवाल और आर्थोपेडिक विभाग के सीनियर प्रोफेसर डॉ. हरीश जैन ने अस्पताल पहुंचकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया। चूंकि जिला अस्पताल में एमआरआई जांच की सुविधा उपलब्ध नहीं थी, इसलिए डॉक्टरों ने उन्हें कोटा रेफर करने का निर्णय लिया। तीन साल की सजा काट रहे हैं मीणा अंता से पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा को एसडीएम पर पिस्टल तानने के 20 साल पुराने मामले में मनोहरथाना एसीजेएम कोर्ट ने तीन साल के कारावास की सजा सुनाई थी। वर्तमान में वे उसी मामले में जिला जेल में सजा काट रहे हैं।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 9:12 am

अमेठी में अधेड़ की ट्रेन से कटकर मौत का मामला:वायरल सुसाइड नोट पर जीआरपी पुलिस को संदेह, परिजनों ने शव रखकर किया सड़क जाम

अमेठी में मंगलवार देर रात एक अधेड़ व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक कथित सुसाइड नोट वायरल हुआ, जिसमें मृतक ने अपने बेटे, बहू और रिश्तेदार पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। हालांकि, जीआरपी पुलिस का दावा है कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे मामले में संदेह गहरा गया है। जानकारी के अनुसार, गौरीगंज थाना क्षेत्र के असुरा गांव निवासी 50 वर्षीय लाल जी सिंह की मंगलवार रात ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलने पर गौरीगंज कोतवाली पुलिस के सिपाही मौके पर पहुंचे और जीआरपी को सूचित किया। जीआरपी के उप निरीक्षक फरीद खान ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए प्रतापगढ़ भेज दिया। जीआरपी अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ था। बुधवार शाम पोस्टमार्टम के बाद जब शव घर पहुंचा, तो परिजनों ने शव को काजी पट्टी में गांव के पास सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की। मृतक के बेटे ने आरोप लगाया कि उनके पिता अनपढ़ थे और यह सुसाइड नोट एक सोची-समझी साजिश के तहत वायरल किया गया है। गौरीगंज थाना प्रभारी ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया, जिसके बाद वे शव लेकर घर रवाना हो गए। जीआरपी अब इस बात की जांच कर रही है कि यह कथित सुसाइड नोट कहां से वायरल हुआ और इसकी सच्चाई क्या है।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 9:11 am

आगरा में गोवर्धन पर्व पर शहर में धूम:मंदिरों और कॉलोनियों में सामूहिक पूजन और अन्नकूट का आयोजन किया गया

गोवर्धन पर्व पर शहर में आयोजनों की धूम रही। सामाजिक संगठनों के साथ मंदिरों, कॉलोनियों, अपार्टमेंट आदि में लोगों ने गोवर्धन महाराज का सामूहिक पूजन किया। इसके बाद अन्नकूट की प्रसादी का आनंद उठाया गया। कमला नगर, बल्केश्वर, शहजादी मंडी, बाग मुजफ्फर खां, जयपुर हाउस आदि क्षेत्रों में विशाल गोवर्धन महाराज का पूजन किया गया। श्री जगन्नाथ मंदिर कमला नगर (इस्कान) में गोवर्धन पर्व श्रद्धा के साथ मनाया गया। शिलारूप में 51 किलो चावल और 51 किलो हलवे से गोवर्धन महाराज के साथ ग्वाल-बाल और उंगली पर पर्वत उठाए कृष्ण जी की मनमोहक झांकी सजाई गई। इससे पूर्व भगवान जगन्नाथ का विधि-विधान से अभिषेक किया गया। 56 भोग लगाए गए। मंदिर अध्यक्ष अरविंद प्रभुजी ने बताया कि रात 10 बजे तक भक्तों की प्रसादी भक्तों ने ग्रहण की। अग्रवाल संगठन कमला नगर का अन्नकूट महोत्सव एवं प्रसाद वितरण आस्था के साथ मनाया गया। अध्यक्ष रवींद्र अग्रवाल ने बताया कि 21 फुट के विशाल गोवर्धन महाराज के साथ भगवान बांके बिहारी की झांकी सजाई गई। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल, राज्य सभा सांसद नवीन जैन, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, उप्र. लघु उद्योग निगम लिमिटेड के अध्यक्ष राकेश गर्ग, गिर्राज बंसल, पूजा बंसल, उमेश कंसल, अमित ग्वाला, रैलेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संयोजन अनिल अग्रवाल, मार्गदर्शन श्रीराम अग्रवाल और संचालन पीयूष अग्रवाल ने किया।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 9:10 am

पाली में दो पक्षों में झगड़ा, 6 घायल:एक पक्ष बोला- मंदिर पर प्रसाद चढ़ाने को लेकर हुआ विवाद, दूसरा पक्ष बोला- घर में घुसकर किया हमला

पाली में दो पक्षों में झगड़ा हो गया। लाठी-सरियों से किए गए हमले में दोनों पक्षों के छह जने घायल हो गए। जिनका पाली और सोजत के सरकारी हॉस्पिटल में उपचार जारी है। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट लेकर जांच शुरू की। पाली जिले के शिवपुरा थाना क्षेत्र के धाकड़ी गांव में मंगलवार शाम को घटना हुई। एक पक्ष की वरजू देवी ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि वे मंगलवार शाम को सभी घर में खाना खा रहे थे। इस दौरान उनके रिश्तेदारों ने घर में घुसकर लाठी-सरियों से उन पर हमला कर दिया। इस हमले में धाकड़ी गांव निवासी 40 वर्षीय वरजू देवी पत्नी ढगलाराम, 25 वर्षीय लक्ष्मण पुत्र प्रभूराम, 27 साल क सूजाराम पुत्र चौथाराम और 28 साल का अमराराम पुत्र ढगलाराम घायल हो गए। चारों घायलों का पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में उपचार जारी है। उन्होंने बताया कि जमीन विवाद को लेकर उन पर हमला किया गया है। वही दूसरे पक्ष के चुन्नीलाल ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि मंगलवार को मंदिर पर प्रसाद चढ़ाने की बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ जो शाम को झगड़े में बदल गया। उन्होंने भी मारपीट का आरोप लगाया। जिसमें धाकड़ी गांव निवासी चुन्नीलाल पुत्र घीसाराम और हड़मान पुत्र चुन्नीलाल घायल हो गए। जिनका सोजत के सरकारी हॉस्पिटल में इलाज जारी है।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 9:10 am

2 महीने की बच्ची की हत्या करने वाली मां गिरफ्तार:अयोध्या में प्रेमी संग मिलकर मासूम का गला घोंटा, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुली पोल

अयोध्या में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर 2 माह की मासूम बच्ची की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस जांच में पता चला है कि वारदात के पीछे पारिवारिक विवाद और प्रेम संबंध का मामला जुड़ा मिला है। यह घटना मवई थाना क्षेत्र के लखनीपुर गांव की है। पुलिस के मुताबिक, लखनीपुर निवासी पूजा की शादी देशराज नाम के युवक से हुई थी, जो मुंबई में रहकर मजदूरी करता है। पति के दूर रहने के दौरान पूजा के गांव के ही सत्यनाम नामक युवक से अवैध संबंध बन गए। अगस्त महीने में पूजा ने एक बच्ची को जन्म दिया, लेकिन यह बच्ची ही उसके प्रेम संबंध में बाधा बन गई। छोटी दीपावली के दिन यानी 19 अक्टूबर की दोपहर, पूजा ने अपने प्रेमी सत्य नाम के साथ मिलकर मासूम का गला घोंट दिया। इसके बाद उसने परिवार को गुमराह करने की कोशिश की और वारदात को छिपाने के लिए झूठा बहाना बनाया। परिवार को जब शक हुआ, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई। इसके बाद मवई पुलिस ने पूजा और उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस ने दोनों आरोपियों को भेजा जेलपूछताछ के दौरान दोनों ने अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। मवई थानाध्यक्ष सुरेश पटेल ने बताया-हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद और प्रेम संबंध की बात सामने आई है। यह वारदात 19 अक्टूबर को हुई थी, लेकिन पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने तक मामले को सार्वजनिक नहीं किया। रिपोर्ट सामने आने के बाद ही गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई। घटना की जानकारी फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। छोटी दीपावली की खुशियां मातम में बदल गईं। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने पहली बार ऐसी मां देखी है, जिसने अपनी ही कोख की दो माह की कोमल कली को मौत के हवाले कर दिया।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 9:10 am

हाथरस में गलीचा फैक्ट्री में भीषण आग:शॉर्ट सर्किट से लाखों का नुकसान, ढाई घंटे बाद फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

हाथरस में आज सुबह कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला छोटा नबीपुर स्थित एक गलीचा बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। यह आग विद्युत शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, जिससे लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया और फैक्ट्री की इमारत को भी भारी नुकसान पहुंचा है। यह घटना निजामुद्दीन पुत्र रुस्तम खां की फैक्ट्री में हुई। आग लगने के बाद तेजी से फैल गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आग की तेज लपटें उठने लगीं और स्थानीय लोगों ने पहले खुद आग पर काबू पाने का प्रयास किया। पहले 2 तस्वीरें देखिए... जब आग ने विकराल रूप ले लिया, तो इसकी सूचना फायर स्टेशन को दी गई। सूचना मिलते ही दमकलें मौके पर पहुंच गईं। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने पाया आग पर काबू... करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। इस अग्निकांड में फैक्ट्री में रखा लाखों रुपये का तैयार और कच्चा माल जलकर नष्ट हो गया। आग के आसपास के घरों में फैलने का डर भी था, लेकिन समय रहते उस पर काबू पा लिया गया।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 9:10 am

बिलासपुर SECR के बॉक्सिंग रिंग में चिकन-शराब पार्टी:स्पोर्टस ऑफिसर्स ने खिलाड़ियों के मेट पर नॉनवेज रखा; खिलाड़ी बोले- इसकी हम पूजा करते है

बिलासपुर SECR जोन के बॉक्सिंग रिंग में स्पोर्ट्स ऑफिसर ने अपना बर्थ-डे सेलिब्रेट किया, जहां शराब और कबाब परोसी गई। बर्थडे में पहुंचे अन्य अधिकारियों ने स्पोर्ट्स रिंग पर बैठकर खूब शराब पी और नॉनवेज बनाकर खाया। इस पार्टी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिस पर खिलाड़ियों ने ऑब्जेक्शन लिया है। खिलाड़ियों का कहना है कि जिस बॉक्सिंग रिंग की हम पूजा करते हैं, उसे अफसरों ने मयखाना बना दिया। वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है कि खिलाड़ियों के मेट के ऊपर मछली-चिकन रखा हुआ है। बताया जा रहा है बिना अनुमति के जोन के स्पोर्ट्स प्रभारी ने बर्थ-डे सेलिब्रेट किया है। दरअसल, कुछ दिन पहले बिलासपुर रेलवे जोन के स्पोर्ट्स सेल प्रभारी श्रीकांत पहाड़ी ने अपना और साथी कोच देवेंद्र यादव का जन्मदिन बॉक्सिंग क्लब में मनाया था। इस बर्थ डे सेलिब्रेशन में दोनों अफसरों ने अपने साथी कोच और खिलाड़ियों को बुलाया था। इस मौके पर सभी ने मछली फ्राई और चिकन बनाया, जिसके बाद जमकर बीयर और शराब पी। इस दौरान उन्होंने कुछ तस्वीरें भी क्लिक कराई, जिन्हें कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वायरल हो रही तस्वीरों में अधिकारी हाथ में शराब से भरी बोतल और गिलास दिखाते नजर आ रहे हैं। जिस पर खिलाड़ियों ने कमेंट किया है। वायरल वीडियो पर खिलाड़ियों का कमेंट्स रेलवे के एक खिलाड़ी ने नाम न छापने की शर्त पर दैनिक भास्कर को फोटो शेयर किया है। उसने मैसेज में लिखा कि “खिलाड़ी जिस बॉक्सिंग रिंग की पूजा करते हैं, उसे खेल अधिकारियों ने मयखाना बना दिया। शराब पीने के बाद मौके पर नॉनवेज खाया।” स्पोर्ट्स ऑफिसर्स के इस आयोजन को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी हो रही है। खिलाड़ियों के मेट को बनाया सेंटर टेबल पार्टी के दौरान खेल अधिकारियों ने टेबल की जगह खिलाड़ियों के मेट का उपयोग किया। चारों तरफ कुर्सियां लगाई गईं और बीच में सेंटर टेबल की तरह मेट रख दिया। इसके ऊपर शराब से भरी गिलास, बीयर की बोतल और चखना रखा गया और घंटों तक पार्टी की गई। पार्टी में बॉक्सिंग कोच भी शामिल बॉक्सिंग रिंग में चल रही पार्टी में अलग-अलग खेलों के साथ बॉक्सिंग कोच नागू भी पहुंचे थे। इसके अलावा गर्ल्स कोच देवेंद्र यादव, असिस्टेंट कोच सुमित, बॉयज कोच श्रवण बिस्नोई, असिस्टेंट कोच नितिन साक्या, खिलाड़ी विकास ठाकुर और अन्य खेल विभाग के लोग पार्टी में शामिल थे। सीनियर डीसीएम बोले- जांच कराई जाएगी स्पोर्ट्स ऑफिसर्स के शराब और कबाब पार्टी की वायरल तस्वीर को लेकर रेलवे के सीनियर डीसीएम अनुराग कुमार सिंह ने कहा कि बॉक्सिंग रिंग खिलाड़ियों के प्रैक्टिस के लिए है। यहां शराब पीना वर्जित है। इस तरह का कोई भी मामला सामने आने पर निश्चित रूप से इसकी जांच कराई जाएगी। जिसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 9:09 am

भावांतर योजना के तहत 24 अक्टूबर से सोयाबीन खरीदी:मंडी में मुहूर्त की खरीदी भी शुरू, बैलगाड़ी की उपज को प्राथमिकता

धार जिले की कृषि उपज मंडी में 24 अक्टूबर से सोयाबीन की भावांतर योजना के तहत खरीदी शुरू होगी। इसी दिन परंपरा अनुसार मुहूर्त की खरीदी भी की जाएगी। इस बार जिले में सोयाबीन का उत्पादन अच्छा हुआ है, जिसका श्रेय अनुकूल मानसून को दिया जा रहा है। जिले के किसान और व्यापारी इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सरकार की भावांतर योजना के तहत सोयाबीन खरीदी शुरू होने से किसानों को राहत मिलेगी। अनाज, दलहन और तिलहन व्यापारी विकास समिति द्वारा 24 अक्टूबर को सुबह 9 बजे पूजा-अर्चना और मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद सुबह 10 बजे मुहूर्त खरीदी की शुरुआत होगी। परंपरा के अनुसार, सबसे पहले बैलगाड़ी में लाई गई उपज खरीदी जाएगी। इन दिनों दीपावली और भाईदूज के कारण मंडी में अवकाश चल रहा है, जिससे किसानों की आवाजाही कम है। लेकिन 24 अक्टूबर से अवकाश समाप्त होने पर मंडी में फिर से रौनक लौटने की उम्मीद है। इस आयोजन में प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। जिले में करीब 29 हजार किसानों ने पंजीकरण कराया है, जबकि कुछ किसान अब भी पंजीकरण से वंचित हैं। जिले में इस साल 3 लाख 15 हजार हेक्टेयर में सोयाबीन की बुवाई हुई थी। किसानों को उम्मीद है कि भावांतर योजना से उन्हें बेहतर दाम मिलेंगे और उनकी मेहनत का उचित मूल्य प्राप्त होगा।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 9:08 am

मांट के प्रेम नगर में पथराव:अपशब्द कहने पर दो पक्षों में हुआ झगड़ा, तीन घायल

मांट थाना क्षेत्र के प्रेम नगर गांव में दो पक्षों के बीच पथराव हुआ। एक युवक को 'बेलदार' शब्द कहने पर हुए इस विवाद में एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार, यह घटना तब हुई जब एक कपड़ा विक्रेता मोहनलाल के घर के बाहर फड़ लगाए हुए था। इसी दौरान मोहनलाल की बाउंड्री की कुछ ईंटें गिर गईं। इस पर पड़ोसी मूलचंद ने मोहनलाल के नाती को देखकर कहा कि 'यह बेलदार बैठा है, यह ईंट लगा देगा'। इस टिप्पणी के बाद मोहनलाल के पक्ष ने पथराव शुरू कर दिया। पथराव में नरेश, रंजीत और प्रेमपाल नामक व्यक्ति घायल हो गए। मांट थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि मामले में मिली तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 9:07 am

सिरसा में दो दोस्तों पर तलवार से हमला:पुरानी कहासुनी को लेकर रंजिश, डंडे से पीटकर किए घायल

सिरसा जिले में ननिहाल में गए युवक और उसके दोस्त पर गांव के ही कुछ लोगों ने हमला कर दिया। युवक अपने दोस्त को छुड़वाने के लिए गया था। इस बात पर उसके साथ झगड़ने लगे और हथियारों से हमला कर दिया। इस दौरान युवक गुरलाभ को काफी चोटें आई। मामले में पुलिस ने चार नामजद के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हमलावरों के साथ हुई थी बहस घायल गुरलाभ ने बताया कि उसके दोस्त राजबीर की हमलावरों के साथ किसी बात को लेकर बहस हुई थी। इसी बात को लेकर उसके साथ झगड़ा किया है। इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी थी। यह घटना गांव फग्गू बस स्टैंड की है। घायल गुरलाभ का कहना है कि अभी उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस को दी शिकायत में बीरूवाला गांव के गुरलाभ सिंह ने बताया कि वह खेतीबाड़ी करता है। मंगलवार शाम 7.30 बजे वह अपने गांव बीरूवाला गुढा से फग्गू की ओर गया था। फिर फग्गू से पक्का शहीदां गया और वहां पर उसके दोस्त जसकरण सिंह के घर गया। वहां से फग्गू गांव में अपने नाना बहान सिंह के घर गया था। वह खाना खाने के बाद दोस्त राजबीर सिंह के साथ बस स्टैंड फग्गू के पास चला गया। वहां पर उसके दोस्त राजबीर के साथ झगड़ा हो गया। दोस्त को छुड़ाने गया, युवक ने फेंका पत्थर गुरलाभ सिंह ने बताया कि जब वह राजबीर को छुड़ाने लगा, तो गुरवीर सिंह, दूसरा लक्की, ज्ञानी तीनों ने उसे पकड़ लिया। तभी एक लड़का, जिसने हाथ में लिया पत्थर फेंक दिया। वह राजबीर का दोस्त आकाशदीप था। उसने आकाशदीप को घर भेज दिया। इसके बाद राजू, निक्का सिंह, गुरवीर सिंह, लक्की व ज्ञानी ने उसे गालियां निकालनी शुरू कर दी और ज्ञानी ने अपने हाथ में ली तलवार पांव पर मारी, जिससे चोटिल हो गया। गुरवीर ने हाथ में लिया डंडा मारना शुरू कर दिया। उसे धमकी दी कि तेरे को छुड़ाने का मजा चखाते हैं और भाग गए। उसका दोस्त राजबीर वहां से चला गया। उसके दोस्त अर्शदीप सिंह, जसकरण वहां आ गए और उसे कालांवाली अस्पताल में ले गए।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 9:06 am

अड़ीबाजी मामले में एक आरोपी गिरफ्तार:मुख्य आरोपी समेत अन्य की तलाश जारी, सतना पुलिस की कार्रवाई

सतना के सिटी कोतवाली पुलिस ने अड़ीबाजी और मारपीट के एक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, पुलिस मुख्य आरोपी करण सिंह और उसके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है। यह घटना 3 अक्टूबर की रात की है। राजेंद्र नगर गली नंबर 9 निवासी 52 वर्षीय विपिन गर्ग अपने घर के बाहर टहल रहे थे। तभी करण सिंह और उसके कुछ साथी वहां पहुंचे और शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगे। विपिन गर्ग ने पैसे देने से इनकार किया तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए उनसे मारपीट शुरू कर दी। हल्ला सुनकर परिजन और पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो आरोपी भाग गए। इसके बाद विपिन गर्ग ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, लेकिन मुख्य आरोपी करण सिंह फरार था। टीआई रवींद्र द्विवेदी ने बताया कि 22 अक्टूबर की सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने वारदात में शामिल आरोपी विशाल विश्वास (26), निवासी राजेंद्र नगर गली नंबर 9 को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश जारी रखे हुए है।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 9:06 am

चित्रकूट में घाटों पर सफाई में जुटे सफाईकर्मी:5 दिवसीय दीपावली मेला के बाद शुरू किया गया स्वच्छता अभियान

सतना के पास स्थित धार्मिक नगरी चित्रकूट में पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व संपन्न होने के बाद अब बड़े स्तर पर स्वच्छता अभियान शुरू किया गया है। नगर परिषद की टीम ने सोमवार से सफाई कार्य में तेजी ला दी है। इस अभियान में 200 से अधिक सफाईकर्मी जुटे हुए हैं, जो मेला क्षेत्र के प्रमुख स्थलों से कचरा हटाने का काम कर रहे हैं। पांच दिन चले इस दीपोत्सव के दौरान चित्रकूट में देशभर से लाखों श्रद्धालु पहुंचे थे। उन्होंने मंदाकिनी नदी में स्नान किया, दीपदान किया और श्री कामतानाथ जी के दर्शन किए। इस दौरान मेला क्षेत्र में भारी भीड़ रही, जिससे सड़कों, घाटों और पार्किंग स्थलों पर कचरे का ढेर लग गया था। अब नगर परिषद की टीमें पूरे क्षेत्र में सफाई का काम कर रही हैं, ताकि चित्रकूट फिर से स्वच्छ और सुंदर दिख सके। नगर परिषद के अधिकारियों के अनुसार, सफाई अभियान में पार्किंग स्थल, आश्रय स्थल, मुख्य मार्ग और घाटों की विशेष सफाई की जा रही है। इस काम में नगर परिषद के नियमित सफाईकर्मियों के साथ-साथ निजी सफाई कर्मियों की मदद भी ली जा रही है। साथ ही, ठोस कचरे को निपटाने के लिए विशेष वाहन भी लगाए गए हैं। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस और पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह ने दीपोत्सव के दौरान व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग देने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि चित्रकूट धार्मिक आस्था का केंद्र है, इसलिए यहां स्वच्छता और व्यवस्था बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 9:04 am

प्रयागराज नगर निगम में जोनल व्यवस्था का पुनर्गठन:8 से घटकर 4 जोन होंगे, नागरिक सेवाएं होंगी अधिक सुलभ

नगर निगम मुख्यालय के चक्करों से अब लोगों को राहत मिलने जा रही है। शासन ने स्थानीय प्रशासनिक ढांचे को सशक्त बनाने के लिए नई व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है। इसके तहत प्रयागराज नगर निगम क्षेत्र में अब आठ की जगह केवल चार जोन होंगे। शासन की ओर से जारी शासनादेश के अनुसार, प्रत्येक जोन में 25-25 वार्ड शामिल किए जाएंगे। इन जोनों में अनुभवी अधिकारियों की तैनाती की जाएगी, जो नागरिकों की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी निपटारा सुनिश्चित करेंगे। नगर आयुक्त साई तेजा ने बताया कि शासनादेश मिलने के बाद नगर निगम कार्य योजना पर शीघ्र ही काम शुरू करेगा। नई व्यवस्था को अगले छह महीनों के भीतर लागू करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। नई नीति के अंतर्गत प्रत्येक जोन कार्यालय में जलकर व गृहकर भुगतान, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र निर्गमन सहित अन्य नागरिक सेवाओं की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। किसी भी समस्या की स्थिति में लोग सीधे जोनल अधिकारी के पास शिकायत दर्ज करा सकेंगे, जिसका समाधान वहीं किया जाएगा। नगर निगम प्रशासन का मानना है कि जोन व्यवस्था के इस पुनर्गठन से लोगों के अधिकांश कार्य नजदीकी स्तर पर ही निपटाए जा सकेंगे और मुख्यालय पर निर्भरता कम होगी।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 9:04 am

ट्रक की टक्कर से युवक की मौत:पीलीभीत में हाईवे पर हादसा, खेत जाने के लिए घर से निकला था

पीलीभीत जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हरिद्वार-सितारगंज-पीलीभीत नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने डनलप सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया। मृतक की पहचान ग्राम बरातबोझ निवासी 28 वर्षीय अमित कुमार पुत्र ओंकार के रूप में हुई है। अमित तड़के लगभग 4:30 बजे अपने खेत पर जाने के लिए घर से निकले थे। हरिद्वार-पीलीभीत राष्ट्रीय राजमार्ग पर इंडियन राइस मिल के सामने पहुंचते ही एक अज्ञात ट्रक ने उनके डनलप वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि डनलप पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। थानाध्यक्ष प्रदीप बिश्नोई के नेतृत्व में जहानाबाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। अमित कुमार अपने पिता के इकलौते पुत्र थे। उनकी शादी सूरजमुखी नामक युवती से हुई थी और उनकी तीन वर्षीया बेटी निहालिका है। भैया दूज के पर्व की सुबह हुई इस दुर्घटना से परिवार में शोक का माहौल है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। फरार ट्रक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 9:04 am

जगदलपुर में 3 क्लीनिक और लैब सील:70 हजार का जुर्माना भी लगा, वैध दस्तावेज नहीं थे, नियमों के खिलाफ हो रहा था संचालन

छ्त्तीसगढ़ के जगदलपुर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर में अवैध रूप से चल रहे क्लीनिक और लैब पर कार्रवाई की है। करीब 2 से 3 क्लीनिक और लैब को सील करने के साथ ही 70 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। स्वास्थ्य विभाग की माने तो इनका संचालन करने वालों के पास कोई भी वैध दस्तावेज नहीं थे। इस कार्रवाई के बाद प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नियमों का पालन जरुरी है। जिससे जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा सके। यदि कोई नियमों के खिलाफ जाकर क्लीनिक या लैब चलाता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी। बार-बार शिकायत के बाद एक्शन मोड में प्रशासन दरअसल, प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद कलेक्टर हरीश एस. ने स्वास्थ्य विभाग को कार्रवाई करने निर्देश दिया था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक के नेतृत्व में नर्सिंग होम एक्ट 2013 और छत्तीसगढ़ चिकित्सा अधिनियम 2010 के तहत टीम गठित की गई। जिसके बाद जगदलपुर शहर के अलग-अलग निजी क्लीनिकों और डायग्नोस्टिक लैब पर छापेमारी की गई। इस दौरान कई संस्थानों में खामियां पाए जाने के बाद कठोर कार्रवाई की गई। निरीक्षण दल ने पाया कि कुछ चिकित्सा संस्थान बिना वैध पंजीकरण और निर्धारित मानकों के संचालित हो रहे थे, जो मरीजों की सुरक्षा के लिए ठीक नहीं थे। इन क्लीनिक और लैब पर हुई कार्रवाई अफसर बोले- कार्रवाई जारी है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक ने कहा कि यह कार्रवाई जिले के सभी निजी चिकित्सा संस्थानों के लिए एक सख्त संदेश है कि नियमों का पालन अनिवार्य है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का उद्देश्य बस्तर की जनता को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि इस तरह अचानक निरीक्षण और कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी। हमारी प्राथमिकता स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना है। नियम तोड़ने वाले संस्थानों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई भविष्य में भी बिना किसी रियायत के जारी रहेंगी।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 9:00 am

फतेहाबाद के चांदपुरा में मिला नवजात बच्ची का शव:सैर पर निकले ग्रामीणों ने देखा; जींद से बुलाई सीन ऑफ क्राइम

फतेहाबाद जिले के जाखल खंड के गांव चांदपुरा में आज (गुरुवार) सुबह नवजात बच्ची का शव मिला। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम और थाना प्रभारी सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर सीन ऑफ क्राइम टीम को भी बुलाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। सुबह घूमने निकले ग्रामीणों ने देखा शव जानकारी के अनुसार, गांव चांदपुरा में गुरुद्वारे के पास सड़क पर नाली के किनारे पड़ा मिला। सुबह घूमने के लिए निकले ग्रामीणों ने शव को देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना जाखल थाना प्रभारी सुरेश कुमार को सूचना दी। एसएचओ ने डायल 112 की टीम को भेजा। इसके बाद सरपंच अमरीक सिंह, ब्लॉक समिति सदस्य रामचंद्र भी मौके पर पहुंचे। जींद से बुलाई सीन ऑफ क्राइम पुलिस के अनुसार, जींद से सीन ऑफ क्राइम की टीम बुलाई गई है। टीम के आने के बाद साक्ष्य जुटाए जाएंगे। एसएचओ सुरेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पता लगाने में लगे हुए हैं कि यह शव किसने यहां पर छोड़ा है।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 9:00 am

लुधियाना में गैस रेगुलेटर फटने से महिला झुलसी:खाना बनाने की कर रही थी तैयारी, गैस लीक होने से भड़की आग

लुधियाना के जमालपुर गांव में बुधवार देर रात एक घर में गैस सिलेंडर का रेगुलेटर फटने से 75 वर्षीय महिला झुलस गईं। परिजनों की सूझबूझ से आग पर तुरंत काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। स्वर्ण कौर ने बताया कि वह जमालपुर गांव की रहने वाली है । रात करीब 10 बजे खाना बनाने की तैयारी कर रही थीं। रेगुलेटर लगाते समय वह ठीक से फिट नहीं हुआ और कई प्रयासों के बाद टूट गया, जिससे गैस लीक होने लगी। पास में जल रहे दीयों ने तुरंत आग पकड़ ली, जिससे रसोई में अफरा-तफरी मच गई। परिवार के सदस्यों ने तत्काल आग बुझाई और स्वर्ण कौर को लुधियाना के सिविल अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में महिला के हाथ में चोटें आई हैं। डॉक्टरों के अनुसार, स्वर्ण कौर की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते आग पर काबू न पाया जाता, तो यह घटना एक बड़ी त्रासदी का रूप ले सकती थी।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 9:00 am

जमीन विवाद में चले लाठी डंडे, कई घायल:जान से मारने की धमकी देकर फरार हुए हमलावर, जबरन कब्जे की कोशिश

अंबेडकरनगर के हंसवर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान लाठी-डंडे चले, जिसमें करीब छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। हंसवर थाने में दी गई तहरीर के अनुसार सनोज चौहान ने बताया कि उनके घर के सामने स्थित 0.1140 हेक्टेयर जमीन (गाटा संख्या 59) पर विपक्षी श्याम सुंदर चौहान, बसंतलाल चौहान, राजेश चौहान, राज चौहान, राहुल चौहान, अमन चौहान और कुछ अज्ञात व्यक्ति जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे। सनोज के पिता सुभाष चौहान, चाचा रामसिंह चौहान और परिवार की महिलाओं ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस मारपीट में सुभाष चौहान, रामसिंह चौहान, संगीता चौहान, रघुराजी चौहान, गंगाराम चौहान और स्वयं सनोज चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलावर परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घायलों को तत्काल 108 एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी बसखारी ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। पीड़ित परिवार ने पुलिस से प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज कर दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 8:59 am

पिकअप की टक्कर से बाइक चालक की मौत:कप्तानगंज-पिपराइच मार्ग पर हादसा, एक व्यक्ति घायल

कुशीनगर के अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र में कप्तानगंज-पिपराइच मार्ग पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। यह घटना बरवा कोटवा गांव के समीप हुई। मृतक की पहचान अवरही कृतपुरा निवासी रामदूलारे सिंह (40 वर्ष) पुत्र भागवत सिंह के रूप में हुई है। घायल व्यक्ति का नाम मिथलेश (25 वर्ष) पुत्र रामदत्त है, जो बरवा कोटवा, थाना कप्तानगंज का निवासी है। दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर गोरखपुर काम करने जा रहे थे। जानकारी के अनुसार, वे बरवा कोटवा गांव से निकलकर जैसे ही सड़क पर चढ़े, तभी पिपराइच की ओर से तेज रफ्तार से आ रही सब्जी लदी एक पिकअप ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद पिकअप अनियंत्रित होकर एक गड्ढे में जा गिरी। इस हादसे में बाइक चालक रामदूलारे सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मिथलेश घायल हो गए। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस और परिजनों को दी गई। सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक विपिन कुमार सिंह, कांस्टेबल पंकज यादव और मनोज राम मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 8:57 am

सड़क पर पड़ी मृत गाय से 3 बाइकें टकराईं:भिंड में रतनगढ़ जा रहे अलग-अलग हादसे में 1 श्रद्धालु की मौत, 5 गंभीर घायल

भिंड में रतनगढ़ माता मंदिर दर्शन के लिए निकले श्रद्धालुओं की आस्था यात्रा एक हादसे में बदल गई। देर रात मौ-सेंवढ़ा मार्ग पर सड़क पर पड़ी एक मृत काली गाय से तीन बाइकें अलग-अलग समय पर टकरा गईं। इन हादसों में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटनाएं बुधवार देर रात 10 बजे से लेकर गुरुवार सुबह तीन बजे के बीच हुईं। सभी घायलों को इलाज के लिए पहले मेहगांव अस्पताल और फिर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पहला हादसा: रात 10 बजे 1 की मौत, 1 घायलजानकारी के मुताबिक, अकोड़ा गांव निवासी 25 वर्षीय अजीत यादव पुत्र विश्राम सिंह यादव और 23 वर्षीय आनंद यादव पुत्र राजबहादुर सिंह यादव रतनगढ़ माता मंदिर दर्शन के लिए निकले थे। देर रात करीब 10 बजे मौ-सेंवढ़ा हाइवे पर रास्ते में मृत पड़ी एक काली गाय से उनकी बाइक टकरा गई। इस हादसे में अजीत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आनंद गंभीर रूप से घायल हो गया। दूसरा हादसा: आधे घंटे बाद 2 और युवक टकराएइसी मार्ग पर रात 10:30 बजे अकोड़ा गांव के ही 22 वर्षीय शिशुपाल यादव पुत्र मेघनाथ यादव और 23 वर्षीय जितेंद्र यादव पुत्र राजवीर सिंह यादव भी उसी मृत गाय से टकरा गए। इस हादसे में दोनों युवक घायल हो गए और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। तीसरा हादसा: रात 3 बजे लौट रहे 2 लोग घायलइसके बाद रात तीन बजे रतनगढ़ से वापस लौट रहे 40 वर्षीय प्रेमसिंह यादव पुत्र भागीरथ यादव और 26 वर्षीय संजय यादव पुत्र चंद्रभान सिंह यादव, (निवासी हैवतपुरा थाना देहात) भी उसी स्थान पर मृत गाय से टकरा गए। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने गाय को हटवाया, जांच शुरूहादसों की लगातार श्रृंखला से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। सड़क पर मृत गाय होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे हटवाया और हादसे की जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 8:57 am

घरों में पत्थरबाजी करने वाले 5 असामाजिक तत्व गिरफ्तार:पुष्पराज कॉलोनी में कई दिनों से मचा रहे थे उत्पात

सतना के सिटी कोतवाली पुलिस ने पुष्पराज कॉलोनी में घरों पर पत्थरबाजी करने वाले पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी कई दिनों से कॉलोनी में उपद्रव मचा रहे थे, जिससे लोग परेशान थे। परेशान निवासियों ने पुलिस में शिकायत की थी। शिकायत में बताया गया था कि रात के समय कुछ लोग घरों पर पत्थर फेंककर तोड़फोड़ कर रहे हैं और नुकसान पहुंचा रहे हैं। कॉलोनी के लोगों ने इसका एक वीडियो भी पुलिस को दिया, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज देखे और मुखबिरों की मदद ली। जांच में पांच आरोपियों की पहचान हुई — पुष्पराज कॉलोनी के अंकित रावत (21), राजीव उर्फ रज्जी चौधरी (22), हिमांशु सेन (24), अरुण कोल (25) और बगहा, थाना सिविल लाइन निवासी बाबू सेन (22)। बुधवार को पुलिस ने इन सभी को स्टेशन रोड की अंधेरी पुलिया के पास से घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। पुलिस अब उनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 8:56 am

नलकूप योजना के नाम पर साइबर फ्रॉड:अज्ञात नंबर से पैसे मांगने पर न करें भुगतान, सतर्कता बरतने की अपील

इन दिनों नलकूप के लिए साइबर फ्रॉड के मामले बढ़ रहे हैं। अगर आपने भी नलकूप के लिए आवेदन किया है तो सतर्क रहें। लघु सिंचाई विभाग ने नलकूप आवेदन के नाम पर हो रहे साइबर फ्रॉड को लेकर किसानों को सतर्क किया है। सहायक अभियंता इं. सुधाकर सिंह ने बताया कि जिन किसानों ने विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया है, उन्हें अज्ञात नंबरों से फोन आ रहे हैं, जिसमें बोरिंग के लिए पैसे ट्रांसफर करने को कहा जा रहा है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि ऑनलाइन आवेदन करने वाले किसानों को किसी भी अज्ञात नंबर से कॉल आने पर पैसे ट्रांसफर करने की आवश्यकता नहीं है। इं. सिंह ने बताया कि उनके विभाग में किसी भी योजना का लाभ ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करके नहीं दिया जाता है। सभी किसानों को सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। किसी भी जानकारी या सहायता के लिए किसान ब्लॉक स्तर के अधिकारियों या विकास भवन स्थित लघु सिंचाई विभाग में सीधे संपर्क कर सकते हैं। यह सुनिश्चित करेगा कि उन्हें सही और सत्यापित जानकारी मिले। उथले नलकूप के लिए आवेदन करने हेतु किसानों को खसरा, खतौनी, आधार कार्ड की फोटोकॉपी, दो पासपोर्ट साइज फोटो और 10 रुपये का स्टांप पेपर जमा करना होगा। यदि खतौनी में कई लोगों के नाम हैं, तो हिस्सा प्रमाण पत्र (61 ख डॉक्यूमेंट) भी आवश्यक होगा। ऑनलाइन आवेदन के बाद, इन सभी दस्तावेजों की एक प्रति ब्लॉक स्तरीय अवर अभियंता या बोरिंग टेक्नीशियन के पास जमा करनी होती है। चयन प्रक्रिया नियमों के अनुसार 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर होती है। इसमें कोई अग्रिम शुल्क या चार्ज नहीं लगता है। राज्य सरकार द्वारा निर्धारित अनुदान का लाभ किसानों को दिया जाता है। विभाग ने एक बार फिर दोहराया है कि नलकूप के नाम पर पैसे ट्रांसफर करने के लिए किसी भी ऑनलाइन कॉल पर विश्वास न करें। यदि कोई किसान साइबर फ्रॉड का शिकार हो जाता है, तो वह तत्काल 1930 साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कर सकता है। इसके अतिरिक्त, साइबर क्राइम की वेबसाइट पर जाकर भी ऑनलाइन शिकायत दर्ज की जा सकती है।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 8:55 am

BSc नर्सिंग की काउंसलिंग अब 26 अक्टूबर तक:हाईकोर्ट के आदेश के बाद बढ़ी तिथि; छत्तीसगढ़ नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल ने जारी किया नोटिफिकेशन

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के आदेश के बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग ने BSc नर्सिंग की काउंसलिंग की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर 2025 तक बढ़ा दी है। यह आदेश जीएनएम से अपग्रेड हुए 13 महाविद्यालयों द्वारा हाईकोर्ट बिलासपुर में राज्य शासन के सीटें घटाने के निर्णय के खिलाफ दायर याचिका के बाद आया है। कोर्ट ने निर्देश दिया कि अपग्रेड महाविद्यालयों को तुरंत प्रभाव से काउंसलिंग में शामिल किया जाए। कोर्ट ने काउंसलिंग कमेटी और आयुक्त चिकित्सा शिक्षा को फटकार लगाते हुए कहा कि इन कॉलेजों के प्रवेश को किसी भी तरह से रोका नहीं जा सकता। याचिका की अगली सुनवाई नवंबर 2025 के आखिरी हफ्ते में होगी। राज्य सरकार ने कॉलेजों की सीटें घटाई याचिकाकर्ता अकादमी की ओर से अधिवक्ता ने कोर्ट में तर्क दिया कि बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम संचालित करने के लिए आवश्यक अनुमोदन छत्तीसगढ़ नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल द्वारा प्रदान किया गया था। इसके बावजूद राज्य शासन ने बिना सुनवाई किए कॉलेजों की सीटें घटा दीं। कोर्ट ने सरकार से पूछा - किस आधार पर मान्यता दी राज्य की ओर से पैरवी करने वाले अधिवक्ता ने तर्क दिया कि कुछ शर्तों के आधार पर मान्यता दी गई थी, जिन्हें महाविद्यालयों द्वारा पूरा नहीं किया गया। कोर्ट ने यह पूछने पर कि क्या कॉलेजों को कारण बताओ नोटिस जारी हुआ, सरकारी वकील ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। कोर्ट ने यह स्पष्ट किया कि काउंसलिंग समिति के अध्यक्ष द्वारा 4 सितंबर 2025 के आदेश के अनुसार याचिकाकर्ताओं के कॉलेजों को मान्यता और अनुमोदन प्रदान किया गया है। पिछले शैक्षणिक वर्ष में भी यही प्रवेश क्षमता अनुमोदित थी। हाई कोर्ट के आदेश के बाद, छत्तीसगढ़ में BSc नर्सिंग काउंसलिंग अब 26 अक्टूबर तक चलेगी, ताकि विद्यार्थी अपग्रेड महाविद्यालयों का विकल्प चुन सकें। यह निर्णय विद्यार्थियों के हित में लिया गया है और याचिकाकर्ताओं के कॉलेजों के लिए अंतिम परिणाम के अधीन रहेगा। पढ़े आदेश की कॉपी

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 8:53 am

विधायक शाक्य बोले- योगी ही होंगे सीएम:आजम खान को उनके पापों की सजा मिली, अखिलेश को आतिशबाजी लगती है खराब

फर्रुखाबाद में अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान और अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। यह टिप्पणी आजम खान द्वारा दीपावली पर हुए दीपोत्सव को लेकर दिए गए बयान के बाद आई है। विधायक शाक्य ने कहा कि जब 'दीपक' भाजपा का चुनाव चिन्ह था, तब पार्टी ने कहीं आग नहीं लगाई। उन्होंने जोर देकर कहा कि अयोध्या में जले दीपकों का प्रकाश पूरे हिंदुस्तान में पहुंचा है, जो एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। उन्होंने यह भी कहा कि रोशनी हर घर की जरूरत है, और उनकी सरकार ने बिजली के माध्यम से इसकी व्यवस्था की है। शाक्य ने आरोप लगाया कि आजम खान और अखिलेश यादव को हिंदू तीज-त्योहार और आतिशबाजी खराब लगती है। उन्होंने कहा जिसमें आतिशबाजी से ओजोन परत में छेद होने की बात कही गई थी। विधायक ने तर्क दिया कि विश्व में कई जगह युद्ध चल रहे हैं और बम फोड़े जा रहे हैं, लेकिन उनसे ओजोन परत में छेद नहीं होता। उन्होंने कहा कि भारत में हिंदू दीपक जलाते हैं और आतिशबाजी करते हैं तो उसे ओजोन परत में छेद बताया जाता है, जो निंदनीय है। एक सवाल के जवाब में विधायक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के अलावा अन्य सभी पार्टियों का आधार अपनी जाति और मुसलमान हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ये दल मुसलमानों को भारतीय समाज के साथ समरस नहीं होने देना चाहते। शाक्य ने यह भी दावा किया कि मुस्लिम देशों की तुलना में भारत में मुसलमानों को अधिक सुविधाएं मिल रही हैं और वर्तमान सरकार से हिंदुस्तान का मुसलमान सर्वाधिक खुश है। उन्होंने कहा कि केवल अपराधी ही परेशान हैं। 2027 में भी प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ ही रहेंगेओमप्रकाश राजभर ने साक्षात्कार में कहा था कि 2027 में सरकार तो प्रदेश में एनडीए की बनेगी लेकिन मुख्यमंत्री कोई भी हो सकता है। इस सवाल के जवाब में अमृतपुर विधायक ने कहा यह उनका आकलन हो सकता है। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही रहेंगे। उनका आकलन हमारी समस्या परेह है। उन्होंने कहा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखना चाहता है और अगला प्रधानमंत्री योगी आदित्यनाथ को। लेकिन अभी योगी जी उत्तर प्रदेश में ही रहेंगे। अभी बहुत कुछ सुधारना बाकी है। बड़े-बड़े सुधर गए अब छोटे बचे हैं। आजम खान पर पूछे गए सवाल पर कहा अपने कर्मों का भोग सभी को भुगतना पड़ता है। आजम खान ने जो गलत काम किया वह तो उनको भोगने ही पड़ेंगे। उन्होंने कहा आज की स्थिति यह है सपा, बसपा, कांग्रेस मुसलमान एकजुट हो जो भाजपा आने वाली है। भाजपा तो आएगी ही जितनी भी मुस्लिम एकजुट की बात करते हैं उतना हिंदू एकजुट होता है। उन्हें ध्यान रखना चाहिए धर्म की और जाति की राजनीति में न करें। अब लोगों की समझ में आ चुका है उनके जाल में अब कोई आने वाला नहीं है। विधायक ने कहा व्यक्तिगत रूप से पार्टी किसी के खिलाफ नहीं है वह अपराधी के खिलाफ हैं। आजम खान ने जो अपराध किया है उसकी सजा उन्हें मिलेगी। हम राजनीति ऐसी नहीं करते हैं हमारे खिलाफ जाने कितने प्रत्याशी लड़े। हमारा सभी से संबंध है हम उनकी विचारधारा से सहमत नहीं है। हमारी राष्ट्रवादी विचारधारा है हम हर कार्य राष्ट्र के लिए करते हैं। वह लोग मुख्यमंत्री और मंत्री बनने के लिए करते हैं। उनका देश के विकास से कोई मतलब नहीं है कोई प्रोग्राम नहीं है।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 8:53 am

मुरैना फैक्ट्री में गैस रिसाव से झुलसे मजदूर की मौत:2 की हालत अब भी नाजुक; प्रबंधन ने 7 दिन तक प्रशासन से छिपाई घटना

मुरैना के नूराबाद क्षेत्र के जड़ेरुआ इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित जेएमडी ग्रीनटच फैक्ट्री में 16 अक्टूबर को पाइप से हुए गैस रिसाव में झुलसे तीन मजदूरों में से एक की मौत हो गई है। मजदूर दुर्गेश ने आज इलाज के दौरान दिल्ली के अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना के बाद फैक्ट्री प्रबंधन ने स्थानीय प्रशासन को सूचना दिए बगैर मजदूरों को पहले ग्वालियर और फिर दिल्ली में भर्ती कराया था। शेष दो मजदूर गोपी और अनुपम की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है और वे जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं। स्थानीय प्रशासन को नहीं दी सूचनाफैक्ट्री प्रबंधन ने 16 अक्टूबर को हुई इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन को कोई सूचना नहीं दी। वे खुद ही घायलों को ग्वालियर ले गए, वहां से दिल्ली रेफर कराया और एम्स में इलाज के लिए भर्ती करा दिया। जहां आज इलाज के दौरान मजदूर दुर्गेश की मौत हो गई। शेष दो मजदूर गोपी और अनुपम की हालत नाजुक बताई गई है। कलेक्टर बोले- प्रबंधन की बड़ी लापरवाहीकलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ के अनुसार, ग्रीन टच फैक्ट्री में हादसा हुआ तो फैक्ट्री प्रबंधन की बड़ी लापरवाही यह रही कि उन्होंने स्थानीय प्रशासन को कोई भी सूचना नहीं दी। घटना के बाद जिला प्रशासन ने गंभीरतापूर्वक इस घटना की जांच करवाई। पॉल्यूशन बोर्ड ग्वालियर और औद्योगिक श्रम विभाग को भी मौके पर भेज कर जांच करवाई गई, जिसमें हादसा होना प्रतीत हुआ है। फैक्ट्री बंद करने का प्रतिवेदन भेजाकलेक्टर ने बताया कि पॉल्यूशन बोर्ड ग्वालियर की ओर से फैक्ट्री को पूर्णतः बंद करने का प्रतिवेदन भोपाल पल्यूशन हेड ऑफिस भेजा है, जिस पर कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा, मैं खुद सभी अधिकारियों के टच में हूं। साथ ही पॉल्यूशन बोर्ड को इस एरिया में जितने भी तरह की फैक्ट्री हैं, उनकी जांच के निर्देश दिए हैं। मृतक के परिजन को 13.75 लाख का मुआवजाकलेक्टर ने कहा, यह सही है इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई है, दो का इलाज जारी है। मृतक उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। औद्योगिक श्रम डिपार्टमेंट के अनुसार, मृतक मजदूर के परिजनों को 13 लाख 75 हजार रुपए फैक्ट्री प्रबंधन को देने होंगे। साथ ही घायलों का इलाज मुफ्त करना होगा। घायल जब तक बेड रेस्ट पर रहेंगे, उनको उनकी वर्तमान महीने की तनख्वाह देते रहने की जिम्मेदारी भी फैक्ट्री प्रबंधन की होगी।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 8:51 am

चलती कार से सड़क पर पटाखे फेंकना:युवक पर 6 हजार का अर्थदंड, पुलिस ने लगाई फटकार

सतना में दीपावली की रात चलती कार से सड़क पर पटाखे फेंकने वाले युवक पर पुलिस ने कार्रवाई की है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उस पर 6 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। टीआई सुदीप सोनी ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर कार नंबर एमपी 19 सीसी 9161 के मालिक अनिल कुशवाहा, निवासी वार्ड नंबर 25 खजुरी टोला, सिटी कोतवाली की पहचान की गई। पूछताछ में अनिल कुशवाहा ने बताया कि घटना के दिन कार उनका 18 वर्षीय बेटा वेदांत कुशवाहा चला रहा था। पुलिस ने वेदांत को बुलाकर पूछताछ की, तो उसने चलती कार से पटाखे फेंकने की बात कबूल की और भविष्य में ऐसा दोबारा न करने का वादा किया। इसके बाद पुलिस ने मोटरयान अधिनियम के तहत वेदांत और उसके पिता अनिल कुशवाहा से 6 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया और उन्हें सख्त चेतावनी दी कि आगे से ऐसी हरकत न करें।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 8:48 am

मंदसौर में MP मोटर्स की बिल्डिंग में आग:दमकल ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया

मंदसौर में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात चार्टर्ड बस ऑफिस के नजदीक स्थित MP मोटर्स की पहली मंजिल पर आग लग गई। दमकलकर्मियों ने आधे घंटे से अधिक की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक तेज धमाके की आवाज के बाद बिल्डिंग से धुआं और आग की लपटें निकलने लगीं। देखते ही देखते आग फैल गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर नगर पालिका की फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। आग इतनी तेज थी कि ऊपरी मंजिल की दीवारें और कुछ हिस्से काले पड़ गए। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। करीब आधे घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। शॉर्ट सर्किट से लगी थी आगदुकान मालिक राधेश्याम गुप्ता ने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। बिजली सप्लाई बंद होने के कारण नुकसान का सही आकलन नहीं हो सका। हालांकि, प्राथमिक अनुमान है कि दुकान में रखा कुछ सामान और फर्नीचर जलकर राख हो गए हैं। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन इमारत को काफी नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि घटना के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है। इस घटना के बाद लोगों में विद्युत सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। स्थानीय नागरिकों ने बिजली विभाग से मांग की है कि क्षेत्र में पुराने तारों और कनेक्शन की जांच कर जल्द सुधार कार्य किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 8:46 am

पंजाबी सिंगर काहलों ने फायरिंग की घटना को बताया गलत:कहा-मैं पूरी तरह सुरक्षित, झूठी खबर फैलाई; राजस्थान के गैंगस्टर ने किया था दावा

पंजाब के मशहूर सिंगर तेजी काहलों पर कनाडा में राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा द्वारा फायरिंग करवाए जाने की जानकारी को गलत बताया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल खुद को सुरक्षित व ठीक बताया है। गौरतलब है कि महेंद्र सारण देलाना के अकाउंट से बीते दिनों की गई कथित पोस्ट शेयर कर दावा किया था कि सिंगर के पेट पर गोली लगी है। गैंगस्टरों की तरफ से पोस्ट में कहा गया था- फायरिंग इसलिए करवाई गई, क्योंकि काहलों ने गोदारा के विरोधी गैंग को पैसे और अन्य तरीकों से सहयोग दिया था। साथ ही उनके लिए रेकी भी करता था। अगर ये नहीं रुका तो अगली बार इसे मार देंगे। जानिए सिंगर ने पोस्ट में क्या लिखा एक पोस्ट से शुरू हुई पूरी कहानी बीते दिन महेंद्र सारण देलाना की एक पोस्ट के बाद ये पूरा विवाद शुरू हुआ। पोस्ट में लिखा गया था। जय श्री राम, राम राम सभी भाइयों को। मैं महेंद्र सारण (दे महेंद्र सारण देलाना), राहुल रिनाऊ और विक्की पहलवान भाइयों से कहता हूं कि कनाडा में पंजाबी सिंगर तेजी काहलों पर हुई गोलीबारी हमने करवाई है। उसके पेट में गोलियां लगी हैं। अगर समझ में नहीं आया तो अगली बार मार देंगे। काहलों ने हमारे दुश्मनों को पैसे, फाइनेंस, सपोर्टिंग और हथियार दिए। उसने कनाडा में हमारे भाइयों की मुखबिरी की और उन पर अटैक की प्लानिंग की। हमारे भाइयों की तरफ देखने की कोशिश भी अगर किसी ने की तो हम उसका ऐसा हाल करेंगे कि उसका नाम इतिहास में गूंजेगा।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 8:45 am

रानी कमलापति से कल रवाना होगी छठ स्पेशल ट्रेन:नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया रेलवे स्टेशन पर रुकेगी; दानापुर के लिए देखिए टाइम टेबल

छठ पर्व पर बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए कल शुक्रवार, 24 अक्टूबर को छठ स्पेशल ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। यह ट्रेन (01663) नर्मदापुरम, इटारसी और पिपरिया होते हुए दानापुर (बिहार) जाएगी। छठ महापर्व पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल ने इस स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन रानी कमलापति-दानापुर के मध्य सिर्फ 1 ट्रिप ही चलेगी। ट्रेन 01663: यह रहेगा जाने का टाइम-टेबलगाड़ी संख्या 01663 रानी कमलापति स्टेशन से शुक्रवार दोपहर 2:25 बजे रवाना होगी। यह नर्मदापुरम 3:25 बजे, इटारसी दोपहर 3:55 बजे, पिपरिया शाम 5:10 बजे, गाडरवारा 5:45 बजे, नरसिंहपुर 6:25 बजे पहुंचेगी। इसके बाद जबलपुर शाम 7:25 बजे, सिहोरा रोड रात 8:10 बजे, कटनी 9:20 बजे, मैहर 10:10 बजे, सतना रात 10:45 बजे (22:45) पहुंचेगी। यह ट्रेन अगले दिन शनिवार को सुबह 8:45 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन 01664: यह है वापसी का शेड्यूलइसी प्रकार, वापसी में गाड़ी संख्या 01664 दानापुर से रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन शनिवार, 25 अक्टूबर को दानापुर स्टेशन से सुबह 11:00 बजे प्रस्थान करेगी। यह प्रयागराज छिवकी रात 8:30 बजे पहुंचेगी। इसके बाद अगले दिन (रविवार) मैहर रात 01:28 बजे, कटनी 2:30 बजे, सिहोरा रोड 3:13 बजे, जबलपुर 3:50 बजे, नरसिंहपुर 5:00 बजे, गाडरवारा सुबह 5:30 बजे, पिपरिया 6:00 बजे, इटारसी सुबह 07:10 बजे और नर्मदापुरम 7:48 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन रविवार को सुबह 8:55 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। कोच कम्पोजीशन: कुल 23 कोच रहेंगेइस स्पेशल गाड़ी में 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी (AC-3), 01 वातानुकूलित चेयर कार (AC Chair Car), 03 स्लीपर कोच, 7 द्वितीय श्रेणी कोच, 9 सामान्य श्रेणी (General) एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 23 कोच रहेंगे। रेलगाड़ी के स्टॉपेजरास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में (आने और जाने में) नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 8:45 am

बहादुरगढ़ में बुजुर्ग के खाते से उड़ाए 50 हजार:फोन हैक कर निकाली राशि, पहले कॉल कर जानकारी लेने की कोशिश

झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में लाइन पार के शास्त्री नगर के 59 वर्षीय उपेंद्र प्रसाद गुप्ता के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है। हैकर ने उनका मोबाइल फोन हैक कर बैंक खाते से ₹49,900 उड़ा लिए। पीड़ित ने थाना शहर में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शक होने पर काटी कॉल जानकारी के अनुसार उपेंद्र गुप्ता ने बताया कि 28 सितंबर 2025 की शाम वे अपने बैंक खाते की स्टेटमेंट देख रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसने खाते से जुड़ी जानकारी लेने की कोशिश की। गुप्ता को जब शक हुआ, तो उन्होंने कॉल काट दी। कुछ देर बाद वे बाहर चले गए और लौटने पर देखा कि मोबाइल फोन काम नहीं कर रहा था। मैसेज से ठगी का हुआ खुलासा गुप्ता ने बताया कि बाद में जब उन्होंने बैंक का मैसेज देखा, तो पता चला कि उनके खाते से ₹49,900 की राशि निकाल ली गई है। गुप्ता का कहना है कि हैकर ने बिना ओटीपी के ही उनके खाते से पैसे ट्रांसफर कर लिए। उन्हें आशंका है कि फोन हैक करके साइबर ठगों ने यह ट्रांजैक्शन किया है। उन्होंने बताया कि वे प्राइवेट नौकरी से रिटायर हो चुके हैं और यह रकम उनके बचत का हिस्सा थी।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 8:45 am

रायगढ़ में कबाड़ी पर हमला कर कैश-मोबाइल की लूट:कान के पास आयी गंभीर चोट; वारदात के बाद जंगल की ओर भागे लूटेरे

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में लूट का मामला सामने आया है। जिसमें एक कबाड़ का व्यवसाय करने वाले शख्स पर दो अज्ञात लोगों ने पीछे से हमला कर दिया। इसके बाद उसके पास रखे कैश 6 हजार रुपए और मोबाइल को लूट कर फरार हो गए। घटना छाल थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के रहने वाले बरजहान शेख (56 साल) पिछले कुछ सालों से छाल क्षेत्र के खेदापाली गांव में रह रहे है। जहां हर दिन सुबह वह कबाड़ का व्यवसाय करने के लिए घर से निकलते थे। बुधवार (22 अक्टूबर) को भी बरजहान कबाड़ व्यवसाय के लिए कहीं जा रहे थे। तभी नावापारा एसईसीएल प्रबंधन कार्यालय के पास जब वह पहुंचे, तो दो अज्ञात युवक पीछे से आए और उसके सिर और कान के पास धारदार हथियार से हमला कर लूट की घटना को अंजाम दिए। जंगल के रास्ते से फरार हुए हमले में व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गया। तब अज्ञात आरोपियों ने उसके पास रखे कैश 6 हजार रुपए और मोबाइल को लूट लिया। घटना को अंजाम देकर आरोपी जंगल के रास्ते से भाग गए। घटना के बाद घायल बरजहान किसी तरह छाल थाना पहुंचा। जहां उसने मामले की शिकायत दर्ज करायी। आगे की जांच की जा रही है इस संबंध में छाल थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी ने बताया कि घायल बता नहीं पा रहा है कि किस चीज से उसके ऊपर हमला किया गया है। उसका मुलायजा कराया जा रहा है। जिस जगह पर घटना हुई है वहां CCTV भी नहीं है और बस्ती से दूर है। स्टाफ को भेजा गया था। फिलहाल मामले में आगे की जांच की जा रही है।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 8:44 am

जन्मदिन पर पटाखे चला रहा था युवक, दोनों आंखें झुलसी:दिखाई देना बंद, सूतली बम नहीं चला तो देखने गया

अलवर शहर में गंगा मंदिर दिल्ली दरवाजा के पास गोवर्धन की रात जन्मदिन मना रहा 23 साल का युवक त्रिलोक जाटव पटाखे की चपेट में आ गया। जिससे उसकी दोनों आंखें झुलस गई। दिखना भी बंद हो गया। रात को ही जिला अस्पताल लेकर आए। वहां आंखों का एक्सपर्ट डॉक्टर नहीं मिलने पर निजी अस्पताल लेकर जाना पड़ा। घायल के भाई ने बताया कि त्रिलोक के जन्मदिन पर घर के बाहर ही पटाखे छुड़ा रहे थे। कुछ देर बाद में ही जन्मदिन का केक काटने की तैयारी थी। लेकिन भाई अचानक एक सूतली बम की चपेट में आ गया। जब बम नहीं चला तो वह उसके नजदीक जाकर देखने लगा। तभी बम फट गया। जिससे उसकी आंखें झुलस गई। आंखों से पूरी तरह दिखना बंद हो गया था। तुरंत उसे जिला अस्पताल लेकर आए। यहां प्राथमिक उपचार तो कर दिया। लेकिन आंखों का एक्सपर्ट डॉक्टर नहीं मिला। जिसके कारण मरीज को निजी अस्पताल लेकर जाना पड़ा। एक बच्चे की आंख भी झुलस चुकी दीपावली पर पटाखों से झुलसने के कई केस सामने आए हैं। दो दिन पहले एक बच्चे की आंख भी पूरी तरह झुलस गई थी। जिसे दिखना बंद हो गया था। उसी तरह युवक त्रिलोक के साथ हादसा हो गया। पटाखे चलाते समय ज्यादा सावधानी की जरूरत होती है। कई बार पटाखा नहीं चलने पर उसे देखने जाते समय घटना हो जाती है। इन दोनों मामलों में ऐसा ही हुआ।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 8:43 am

अल्प्राजोलम बनाने वाले दोनों आरोपी को भेजा जेल:रतलाम में NCB ने अवैध ड्रग लैब का किया था भंडाफोड़; एक आरोपी पर पूर्व में तेलंगाना में केस

रतलाम के सेजावता व इप्का फैक्ट्री के बीच फोरलेन पर अवैध रूप से ड्रग लैब चलाने वाले दोनों संचालकों को बुधवार को जेल भेज दिया गया है। एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) ने 18 अक्टूबर की रात को यहां से 3.44 करोड़ रुपए की अल्प्राजोलम जब्त की थी। लैब चलाने वाले रतलाम निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जिनका 22 अक्टूबर तक का रिमांड मिला था। रिमांड अवधि खत्म होने पर दोनों को इंदौर से लाकर रतलाम कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें रतलाम सर्किल जेल भेज दिया गया। 18 अक्टूबर को NCB ने किया था भंडाफोड़एनसीबी की इंदौर विंग ने 18 अक्टूबर की रात महू-नीमच फोरलेन स्थित ग्राम सेजावता व इप्का फैक्ट्री के बीच अवैध रूप से चल रही ड्रग लैब का भंडाफोड़ किया था। लैब चलाने वाले रूपसिंह पिता राधाकिशन चौहान (निवासी जीत नगर, रतलाम) व अभिजीत सिंह पिता वीरेंद्रसिंह चौहान (निवासी रत्नपुरी, रतलाम) को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। एनसीबी ने लैब को सील कर दिया था। रिमांड खत्म, भेजा जेलकोर्ट से दोनों आरोपियों का 22 अक्टूबर तक रिमांड मिला था। इस दौरान एनसीबी के सामने दोनों आरोपियों ने कोई खास जानकारी नहीं दी है। रिमांड अवधि खत्म होने पर दोनों को इंदौर से लाकर रतलाम कोर्ट में पेश किया गया, जहां से इन्हें रतलाम सर्किल जेल भेज दिया गया है। एक आरोपी B.Tech, तेलंगाना में भी दर्ज है केसआरोपी रूपसिंह इंदौर के कॉलेज से बी.टेक है। इस पर तेलंगाना में अल्प्राजोलम की तस्करी का केस दर्ज है। इस मामले में यह पहले जेल में भी रहा है। वहीं, दूसरा आरोपी अभिजीत सिंह फार्मास्यूटिकल व आयुर्वेदिक उत्पादों के व्यवसाय से जुड़ा रहा है। 13.762 किलो अल्प्राजोलम हुई थी जब्तड्रग लैब से 13.762 किलोग्राम अल्प्राजोलम जब्त की गई थी। यह दोनों रतलाम में अवैध रूप से अल्प्राजोलम तैयार करवा रहे थे। एनसीबी ने यहां से अल्प्राजोलम बनाने की मशीनें और बनाने में उपयोग होने वाले कुछ केमिकल भी जब्त किए थे। नशे की मात्रा बढ़ाने में करते थे उपयोगआरोपी अल्प्राजोलम ड्रग (पाउडर) को नशीले पदार्थ में मिलाकर उनकी मात्रा बढ़ाने में भी इसका दुरुपयोग कर मोटा लाभ कमाते हैं। एनसीबी के अधिकारी अभी इस पूरे मामले में खुलकर बोलने के लिए तैयार नहीं है। उनसे 4 दिन में रिमांड अवधि के बारे में जानकारी लेना चाही, तो अधिकारियों का कहना था कि अभी इन्वेस्टीगेशन जारी है।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 8:43 am

मंडला में 10 साल की बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास:जड़ी-बूटी के बहाने जंगल ले गया था, रोने की आवाज सुन ग्रामीणों ने बचाया

मंडला जिले में एक 22 वर्षीय युवक ने 10 साल की बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास किया। हिरदेनगर पुलिस चौकी की टीम ने आरोपी गोलू उर्फ नरेंद्र वरकडे को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। यह घटना 21 अक्टूबर को दोपहर में हुई। आरोपी बच्ची को जड़ी-बूटी तोड़ने के बहाने गांव के पास के जंगल में ले गया। वहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर जंगल में मवेशी चरा रहे दो ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोपी को भगा दिया और घायल बच्ची को सुरक्षित उसके घर पहुंचाया। परिजनों को घटना की पूरी जानकारी दी गई। बच्ची के परिजनों ने तुरंत हिरदेनगर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने गांव में आरोपी की तलाश शुरू की, लेकिन वह घर से फरार होकर जंगल में छिपा था। पुलिस टीम ने रात में उसे गिरफ्तार कर लिया। 22 अक्टूबर को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामला भारतीय दंड संहिता की दुष्कर्म संबंधी धाराओं और पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। मंडला पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने बताया कि थाना महाराजपुर के अंतर्गत हिरदेनगर चौकी में पीड़िता के परिजनों द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी। उन्होंने बताया कि आरोपी ने बच्ची को बहला-फुसलाकर जंगल ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया था, जिसे ग्रामीणों ने बचा लिया। शिकायत पर तत्काल एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 8:42 am

अलीगढ़ में UPI ऐक्टिवेट कर 7.49 लाख रुपए की धोखाधड़ी:शातिर ने छह दिन में रुपए ठगे, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज

अलीगढ़। गभाना थाना क्षेत्र के गांव चुहरपुर के निवासी मनोहर लाल शर्मा के बैंक खाते से अज्ञात शातिर ने करीब 7 लाख 49 हजार रुपए की ठगी की है। जानकारी के अनुसार, शातिर ने 20 सितंबर से 26 सितंबर 2025 के बीच मनोहर लाल के कैनरा बैंक खाते में यूपीआई फोन पे चालू कर पैसा ऑनलाईन ट्रांसफर किया। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने कभी भी यूपीआई या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं किया था। घटना का पता दीपावली से ठीक पहले चला। इसके बाद उन्होंने बैंक से ट्रांजेक्शन स्टेटमेंट निकालकर 18 अक्टूबर 2025 को साइबर क्राइम थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि पीड़ित के खाते से रकम किन-किन खातों में ट्रांसफर की गई, और वह खाते किसके नाम से हैं। गुरुवार को भी पुलिस मामले की विभिन्न पहलुओं पर छानबीन कर रही थी।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 8:42 am

सवाईमाधोपुर में देर रात तक चला गोवर्धन पूजा का दौर:लोगों ने पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की

सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय समेत जिले भर में बुधवार को गोवर्धन महाराज की पूजा अर्चना की गई। महिलाओं, युवतियों आदि ने गोवर्धन पर्वत का प्रतीक स्वरूप बनाकर पूजन किया। इस दौरान महिलाओं ने परिवार और समाज की सुख-समृद्धि एवं शांति की कामना की। महिलाओं द्वारा पारंपरिक लोकगीतों का गायन किया गया, जिसमें गोवर्धन पर्व की महिमा का गुणगान किया। उसके बाद शाम को ठाकुरजी को अन्नकूट का भोग लगा कर श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया गया। शाम को बैलों व ट्रैक्टरों की पूजा की गई। श्रद्धालुओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की गई। देर रात तक चला गोवर्धन पूजा का दौर सवाई माधोपुर नगर परिषद क्षेत्र में सुबह से देर रात तक‌ गोवर्धन की पूजा की। यहां कुछ लोगों ने सुबह तो कुछ ने दिन में गोवर्धन की पूजा अर्चना की। सवाई माधोपुर नगर परिषद क्षेत्र में ज्यादातर लोगों ने गोधूलि बेला में पूजा अर्चना की। यहां गोवर्धन की पूजा अर्चना का दौर देर रात चला। सवाई माधोपुर में लोगों ने पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान यहां पर जमकर आतिशबाजी भी देखने को मिली। आतिशबाजी को लेकर युवाओं में ज्यादा क्रेज देखने को मिला। इस दौरान देर रात पटाखे फोड़े गए। देखें सवाई माधोपुर की गोवर्धन पूजा...

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 8:41 am

सहारनपुर में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत:दो तेज बाइकों को टक्कर हो गई, चार लोग घायल हुए

सहारनपुर में बुधवार देर रात को दो बाइकों की टक्कर हो गई। जिसमें 6 युवक घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां मइलाज के दौरान दो युवकों की मौत हो गई है। फिलहाल दोनों ही युवकों के परिजनों की ओर से तहरीर नहीं आई है। मामला थाना नकुड़ के अंबेहटा क्षेत्र का है। थाना नकुड़ बाइपास पर दो युवक बादल और अजय खड़े हुए थे। तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे बाइक पर सवार आरिश, मुस्तफा, मोहसिन और शाकिब आ रहे थे। जो अपने गांव जा रहे थे। तभी उनकी खड़ी बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी बाइक सवार युवक सभी युवक सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवकों को सीएचसी नकुड़ में भर्ती कराया। अजय और आरिश की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जहां से उन्हें पिलखनी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। देर रात करीब दो बजे दोनों युवक आरिश और अजय की मौत हो गई। वहीं, पुलिस ने घायल युवकों के परिजनों को सूचना दी। फिलहाल दोनों परिवारों की ओर से कोई भी लिखित तहरीर नहीं आई है। परिजनों ने बताया कि आरिश अंबेहटा में बाइक मैकेनिक का काम सीखता था। देर रात को दोस्तों के साथ वापस लौट रहा था। वहीं मृतक अजय की शादी 6 साल पहले हुई थी। उसके तीन बच्चे हैं। एक बेटा दो माह पहले ही हुआ था। अजय मजदूरी करता था।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 8:40 am

बुरहानपुर के स्वामीनारायण मंदिर में अन्नकूट महोत्सव:200 साल पुराने मंदिर में गोवर्धन पूजा, छप्पन भोग अर्पित

बुरहानपुर के सिलमपुरा स्थित 200 साल पुराने स्वामीनारायण मंदिर में दीपावली के दूसरे दिन अन्नकूट महोत्सव, गोवर्धन पूजा और छप्पन भोग का आयोजन किया गया। इस प्राचीन मंदिर में यह भव्य आयोजन देशभर में अन्नकूट महोत्सव की धूम के साथ हुआ। अन्नकूट महोत्सव की शुरुआत पारंपरिक गोवर्धन पूजा से हुई। इसके बाद भगवान स्वामीनारायण को छप्पन भोग अर्पित किए गए। इन भोग में मिष्ठान्न, नमकीन, फल, मिठाइयां और विभिन्न पारंपरिक व्यंजन सहित 56 प्रकार के पकवान शामिल थे। भक्तों ने पूरी श्रद्धा के साथ इस आयोजन में भाग लिया और भगवान के दिव्य दर्शन का लाभ उठाया। यह महोत्सव न केवल भक्ति का प्रतीक रहा, बल्कि सांस्कृतिक एकता और सेवा का संदेश भी देता है। मंदिर के कोठारी ब्रजवल्लभदासजी ने बताया कि भगवान को छप्पन भोग अर्पित करके भक्त अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी भक्तों ने पूरे उत्साह से इस आयोजन में हिस्सा लिया। इस अवसर पर मंदिर की एक युवा महिला भक्त ने सुंदर रंगोली भी बनाई। इस रंगोली में राम, लक्ष्मण और सीता के आगमन को दर्शाते हुए भव्य अयोध्या मंदिर का चित्रण किया गया, जो सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 8:38 am

लुधियाना वेरका मिल्क प्लांट में ब्लास्ट, 1 की मौत:बॉयलर फटा, 5 की हालत गंभीर, मौके पर पुलिस अधिकारी

पंजाब के लुधियाना के वेरका मिल्क प्लांट में ब्लास्ट होने से एक कर्मचारी की मौत हो गई है। वहीं छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को डीएमसी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। थाना सराभा नगर के एसएचओ आदित्य शर्मा ने बताया कि बॉयलर में ब्लास्ट होने के कारण धमाका हुआ और इससे छह लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान कलुवंत सिंह, अजीत सिंह, पुनीत कुमार, दविंदर सिंह और गुरतेज के रूप में हुई।वहीं हादसे में कुनाल जैन की मौत हो गई है। वह हैबोवाल का रहने वाला था और उसकी उम्र 42 साल थी। उसकी पत्नी भी इसी प्लांट में काम करती है। ट्रायल लेने के दौरान हुआ ब्लास्ट कुनाल जैन को लेकर कर्मचारी सुधीर जैन का कहना है कि रात को वह सभी एक बर्थडे पार्टी में थे। इसी दौरान उसे फोन आया और रात को प्लांट में बुलाया गया। उन्होंने बताया कि उसे कहा गया था कि प्लांट का बॉयलर चेक करना है। उसकी छुट्टी थी और ऑफ ड्यूटी होने के बावजूद उसे बुलाया गया। प्लांट में 450 किलो वाले सिलेंडर होते हैं। कल विश्वकर्मा पूजा के बाद रात को उन्हें प्लांट का ट्रायल लेना था। ट्रायल ले रहे थे कि तभी हीटर प्लांट में ब्लास्ट हो गया। हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं..

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 8:36 am

लड़की छेड़ने पर नशेड़ी को उठाकर-पटका, चप्पल से पीटा:बिलासपुर में घुमने निकले छात्रों ने की पिटाई; लड़कियों पर कमेंट किया था

बिलासपुर में कुछ नशेड़ी युवकों और छात्रों के बीच मारपीट हुई है। छात्रों ने मिलकर एक नशेड़ी को खूब मारा। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें 3 लड़कों ने युवक को बार बार उठाकर जमीन पर पटका और उसे चप्पल से पीटा। जिसके बाद वह घायल हालत में वहीं पड़ा रहा। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। दरअसल शहर के रिवर व्यू में 4-5 दोस्त घूमने आए थे, इनमें 2 लड़कियां भी शामिल थी, जिस पर नशेड़ियों ने कमेंट किया था। मना करने पर नशेड़ी युवक गाली गलौज कर धमकाने लगे। जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। इस दौरान छात्रों ने बदमाशों पर जमकर लात-घूंसे भी चलाए। मामले में दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत नहीं की है। लेकिन, मौके पर जब पुलिस पहुंची तब सब भाग गए। मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के चार लड़कों को पकड़ लिया है। सभी दोस्त घूमने निकले थे दरअसल, बुधवार (22 अक्टूबर) की रात तालापारा के रहने वाले नागेश बंजारे अपने तीन दोस्त और दो युवतियों के साथ बाइक पर घूमने निकला था। इस दौरान वो रिवर व्यू तरफ पहुंच गए। युवक-युवतियां वहां मोबाइल से सेल्फी ले रहे थे। तभी, वहां टिकरापारा निवासी लाला रजक अपने तीन-चार नशेड़ी दोस्तों के साथ पहुंच गया। उन्होंने लड़कियों पर कमेंट्स करना शुरू कर दिया, जिस पर युवकों ने उन्हें मना किया। नशेड़ी बदमाशों ने दी गाली, विरोध करने पर दी धमकी इस दौरान नशेड़ी युवकों ने धौंस दिखाते हुए लड़की के साथ आए युवकों को गाली देने लगे। साथ ही उन्हें धमकाने भी लगे। उनकी हरकतों को देखकर युवक उनके साथ भिड़ गए। उन्होंने मिलकर नशेड़ी युवकों की जमकर पिटाई। फिर एक युवक को पकड़ लिया और लात-घूंसे चलाने लगे। जिसके बाद उसे जमीन पर पटक-पटक कर चप्पल से पिटाई करने लगे। बदमाशों की पिटाई का बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर किया वायरल मौके पर मौजूद कुछ युवक सरेराह हुई मारपीट की इस घटना का वीडियो बनाने लगे। लेकिन, किसी ने बीच-बचाव कर विवाद को शांत कराने की कोशिश नहीं की। वीडियो में लड़की के साथ आए युवक मिलकर बदमाशों पर लात-घूंसे चलाते नजर आ रहे हैं। वहीं, एक युवक दूसरे युवक को लात मारकर जमीन पर गिरा दिया, जिसके बाद जमीन पर पटक-पटककर चप्पल से मारते दिख रहा है। पुलिस पहुंची तब भाग गए थे युवक प्रत्यक्षदर्शियों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। लेकिन, जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब युवक और उसके साथ आई लड़कियां भाग गई थी। वहीं, कुछ लड़के मौके पर मिले। पुलिस ने लड़कों से पूछताछ की, तब कुछ और बदमाशों का नाम सामने आया। सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पहुंचकर चार युवकों को पकड़ लिया है। सिविल लाइन पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। .......................... इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें... मनचलों ने युवती से पूछा- पब चलोगी क्या...VIDEO:कोरबा में युवती ने सरेराह युवकों को सिखाया सबक, कहा- लड़की छेड़ोगे तो मारूंगी खींचकर, दोनों गिरफ्तार कोरबा में टीपी नगर मार्ग पर एक युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। दो युवकों ने बाइक पर सवार एक युवती को पब चलने का ऑफर दिया। इस पर युवती ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपियों का पीछा किया। रेड सिग्नल पर बाइक रुकते ही युवती ने उनकी चाबी निकालकर फेंक दी और इस करतूत के लिए दोनों युवकों को फटकार लगाई। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 8:34 am

यूपी की बड़ी खबरें:गोरखपुर में बेकरी दुकानदार की गर्दन पर चढ़े, पीटा; लड़की बेहोश हुई

गोरखपुर में बेकरी की दुकान पर दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। दुकान मालिक सुमित कुमार चौरसिया, उनकी मां और बहन को पीट दिया गया। एक लड़की जो बेकरी से सामान खरीदने आई थी, घायल होकर बेहोश हो गई। महिलाओं ने बचाव में कोल्ड-ड्रिंक की बोतलें चलाकर खुद को बचाने की कोशिश की। करीब 20 मिनट तक दुकान में अफरा-तफरी मची रही। घटना का पूरा वीडियो CCTV कैमरे में कैद हो गया है। घटना बेलीपार क्षेत्र में कसिहार चौराहा स्थित चौरसिया बेकरी पर सोमवार रात की है। सुमित चौरसिया के अनुसार, पुराने विवाद को लेकर कसिहार गांव के ही 6-7 लोग दुकान पर चढ़ आए और गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया। हमलावरों ने दुकान की कुर्सियां तोड़ दीं, काउंटर से चार हजार रुपए निकाल लिए और परिवार के साथ मारपीट की। सुमित के सिर पर गंभीर चोट आई है। पढ़ें पूरी खबर... मेरठ में गोदाम में लगी भीषण आग, दो घंटे की मशक्कत के बाद काबू मेरठ में बुधवार रात गढ़ रोड स्थित सराय मोड़ के पास एक गोदाम में भीषण आग लग गई। रात करीब 10 बजे गोदाम से धुआं और लपटें उठती देख लोगों ने शोर मचाया। पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। एफएसओ राम कृपाल सिंह छह फायर टेंडर के साथ मौके पर पहुंचे और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। गोदाम मालिक कपिल गुप्ता और गौरव गुप्ता हैं। आग लगने के समय गोदाम बंद था। दमकल कर्मियों ने पहुंचते ही गोदाम का दरवाजा तोड़कर आग बुझाने का अभियान शुरू किया, लेकिन भीतर रखे सामान के कारण आग तेजी से फैलती चली गई। पढ़ें पूरी खबर... ​​​​​वाराणसी से खजुराहो तक चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, विंध्याचल-चित्रकूट में स्टॉपेज वाराणसी से चित्रकूट होते हुए खजुराहो के बीच अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की तैयारी है। यह ट्रेन विंध्याचल, प्रयागराज छिवकी, चित्रकूट, बांदा और महोबा होते हुए खजुराहो पहुंचेगी। ट्रेन 441 किलोमीटर की दूरी सिर्फ साढ़े सात घंटे में तय करेगी। यह जानकारी मध्य प्रदेश के पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने अपने एक्स अकाउंट पर साझा की। उन्होंने ट्रेन की समय सारिणी और रेल मंत्री का पत्र जारी करते हुए कहा कि यह वंदे भारत सेवा बुंदेलखंड की जनता के लिए दीपावली का तोहफा है। यह नई ट्रेन धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगी और वाराणसी से खजुराहो तक तीर्थ स्थलों को आपस में जोड़ेगी। जारी टाइम टेबल के अनुसार, ट्रेन सुबह 5 बजे वाराणसी कैंट से रवाना होकर विंध्याचल, प्रयागराज छिवकी, चित्रकूट धाम, बांदा और महोबा होते हुए दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर खजुराहो पहुंचेगी। वापसी में यही ट्रेन दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर खजुराहो से चलकर रात 11 बजे वाराणसी पहुंचेगी। हालांकि, इसके संचालन की सटीक तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 8:34 am

अहिंसा ग्राम में दीप मिलन समारोह:मंत्री चेतन्य काश्यप परिवार समेत पहुंचे; कहा-बच्चों को पढ़ाई-लिखाई में आगे बढ़ाएं

रतलाम में दीपावली के अवसर पर चैतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा संस्थापित अहिंसा ग्राम में दीप मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने अहिंसा ग्राम परिवार के सदस्यों के बीच पहुंच कर सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। मंत्री बोले- बच्चों को पढ़ाई-लिखाई में आगे बढ़ाएंमंत्री काश्यप ने कहा कि, अहिंसा ग्राम में निवासरत सभी परिवारों के अपने मकान बन चुके हैं, सभी परिवारजन बचत का तरीका अपनाए। समय के साथ रतलाम के विकास की जो नई धारणाएं बन रही है, उनमे सबका भविष्य सुरक्षित रहेगा। अहिंसा ग्राम में निवासरत परिवारों के जीवन में जो बदलाव आया है, उसे निरंतर रखें, बच्चों को पढ़ाई लिखाई में आगे बढ़ाएं, यदि कहीं कोई दिक्कत हो तो संपर्क करें। काश्यप परिवार ने बांटी मिठाईइस दौरान परिवार की तेजकुंवर बाई काश्यप, डॉ. मनोरमा चौधरी, नीता काश्यप, सिद्धार्थ-पूर्वी काश्यप, श्रवण-अमि काश्यप, पौत्र सारांश काश्यप भी उपस्थित रहे। काश्यप परिवार की ओर से उपस्थितजनों को मिठाई वितरित कर दीपोत्सव की शुभकामनाएं दी गई। सिद्धार्थ काश्यप बोले- सामाजिक समरसता का माहौल बनायायुवा संगीतकार सिद्धार्थ काश्यप ने कहा कि, अहिंसा ग्राम हमारे विस्तृत परिवार की श्रृंखला है। हम जहां रहते हैं, वहां से हमारी पहचान बाकी लोगों से अलग रहनी चाहिए। यहां पर हमने सामाजिक समरसता का माहौल बनाया है। उसे बनाए रखना है, व्यक्तिवादी नहीं बनना है, अपितु अपने हुनर के साथ कौशल विकास जोड़कर संस्कार का दिया जलाते रहना होगा। कार्यक्रम में फाउंडेशन के अशोक तांतेड़, डॉ. नरेंद्र मेहता, चंद्रकांत मांडोत, निलेश सेलोत, मनोहर पोरवाल, पार्षद शबाना खान, करण कैथवास, शेरु पठान, राजेश सोलंकी, नित्येंद्र आचार्य सहित बड़ी संख्या में परिवारजन उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 8:34 am

पुष्कर मेले में इस बार पांच दिन होगा वन-वे ट्रैफिक:वाहनों के लिए होंगे पास जारी, होर्डिंग पर लगेगा QR कोड; 2000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात होंगे

पुष्कर मेले में इस बार दो दिन नहीं बल्कि पांच दिन यानी कार्तिक एकादशी से पूर्णिमा (1 से 5 नवंबर) तक अजमेर-पुष्कर मार्ग पर वन-वे यातायात रहेगा। सरकारी वाहनों और मेला ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के निजी वाहनों के लिए अलग-अलग पास जारी होंगे। सुरक्षा के लिए लगभग 2000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। साथ ही आने जाने वाले मार्ग और पार्किंग स्थल बताने के लिए होर्डिंग्स भी लगाए जाएंगे। होडिंग पर पार्किंग का क्यू कोड होगा । जिसे स्केन करके पार्किंग पर पहुंच सकेंगे। सुरक्षा के लिए सिविल डिफेंस और गोताखोरों को किया जाएगा तैनात सीओ अजमेर ग्रामीण रामचन्द्र चौधरी ने बताया- पुष्कर सरोवर में पानी का स्तर ऊंचा होने के कारण सुरक्षा के लिए सिविल डिफेंस और गोताखोरों को तैनात किया जाएगा, ताकि कोई दुर्घटना न हो। पुष्कर मेले में पार्किंग की होगी विशेष व्यवस्था, होगा रूट डायवर्जन इस दौरान रूट डायवर्जन होगा और मेले में आने वाले वाहनों की पार्किंग की विशेष व्यवस्था रहेगी। अजमेर एसपी वंदिता राणा, एएसपी ग्रामीण दीपक कुमार, अजमेर ट्रैफिक सीओ आयुष वशिष्ठ की ओर से ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग की जा रही है। रूट डायवर्जन और पार्किंग की व्यवस्था .... पढें ये खबर भी.... एक लाख टन मिट्‌टी से बनाई तेजाजी की कलाकृति:पुष्कर मेले में अब तक 207 ऊंट-घोडे़ आए, 1 बैल भी; मैदान पर 2025 में लिखा 2024 पुष्कर मेला 2025 की शुरुआत बुधवार यानी आज से हो गई है। पशुपालन विभाग की ओर से पशु मेला कार्यालय स्थापित कर दिया है। ये मेला 6 नवंबर तक होगा। रेतीले धोरों में ऊंट पालकों ने अपने ऊंटों के साथ डेरा डाल लिया है। वहीं घोड़ों की आवक भी शुरू हो गई है। पूरी खबर पढ़ें

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 8:34 am

मुजफ्फरनगर में गोवर्धन पूजा, अन्नकूट पर्व:मंत्री, सांसद और पालिकाध्यक्ष ने की पूजा, श्रद्धालुओं को मिला प्रसाद

मुजफ्फरनगर में बुधवार को गोवर्धन पूजा और अन्नकूट पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। शहर के मंदिरों, धर्मशालाओं और सत्संग स्थलों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान भजन-कीर्तन, पूजा-अर्चना और प्रसाद वितरण के कार्यक्रम देर शाम तक चलते रहे। लक्ष्मण विहार स्थित राजवंशी धर्मशाला में गोवर्धन पूजा का भव्य आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल, बिजनौर सांसद चंदन सिंह चौहान और नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। 3 तस्वीरें देखिए... कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गोवर्धन महाराज की विधिवत पूजा-अर्चना से हुई। अतिथियों का पटका पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया। इसके बाद धर्मशाला परिसर में उपस्थित श्रद्धालुओं को अन्नकूट प्रसाद वितरित किया गया, जिसे अतिथियों और भक्तों ने एक साथ ग्रहण किया। इस धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन व्यापारियों की आवाज व्यापार मंडल और राजवंश सभा मुजफ्फरनगर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इसमें महाराजा अग्रसेन वैश्य अग्रवंश उत्थान सोसाइटी और वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा की विशेष सहभागिता रही। कार्यक्रम में शलभ गुप्ता, जनार्दन विश्वकर्मा, राजेन्द्र प्रसाद गर्ग, नितिन गुप्ता, रंजन मित्तल, सतप्रकाश मित्तल, कृष्णगोपाल मित्तल, इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार शर्मा, सुनील तायल, दीपक मित्तल, ममता बालियान एवं नवनीत गुप्ता सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 8:32 am

रेलवे ने छठ पूजा के लिए चलाई अनरिजर्व्ड स्पेशल ट्रेन:रतलाम, उज्जैन स्टेशन पर रहेगा स्टॉपेज, बिहार जाने वालों के लिए होगी सुविधा

रेलवे छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए दो जोड़ी अनारक्षित (अनरिजर्व्ड) स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। ट्रेन अंकलेश्‍वर-समस्‍तीपुर-अंकलेश्‍वर व उधना-समस्‍तीपुर-उधना अनारक्षित स्‍पेशल के रूप में चलेगी। यह ट्रेन रतलाम रेल मंडल के दाहोद, रतलाम, उज्जैन, और मक्सी होकर चलेगी। यह ट्रेन स्‍पेशल किराये के साथ चलेगी। गाड़ी संख्‍या 09157 अंकलेश्‍वर समस्‍तीपुर स्‍पेशल 23 एवं 24 अक्‍टूबर को अंकलेश्‍वर से 15.40 बजे चलेगी। तीसरे दिन 5.30 बजे समस्‍तीपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन का रतलाम मंडल के दाहोद (19.05/19.07), रतलाम (21.05/21.15), उज्‍जैन (23.40/23.45) एवं मक्‍सी (00.30/00.32) बजे आगमन/प्रस्‍थान होगा। इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 09158 समस्‍तीपुर अंकलेश्‍वर स्‍पेशल 25 एवं 26 अक्‍टूबर समस्‍तीपुर से 8.30 बजे चलेगी। तीसरे दिन 2.30 बजे अंकलेश्‍वर पहुंचेगी। इस ट्रेन का रतलाम मंडल के मक्‍सी (17.37/17.42), उज्‍जैन (18.25/18.30), रतलाम (19.52/20.02) एवं दाहोद (21.22/21.24) बजे आगमन/प्रस्‍थान होगा। इन स्टेशनों पर रहेगा स्टॉपेज यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भरूच, वडोदरा, छायापुर, गोधरा, दाहोद, रतलाम, उज्‍जैन, मक्‍सी, संत हिरदारामनगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुरवाड़ा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्‍याय , बक्‍सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजिपुर एवं मुजफ्फरपुर स्‍टेशनों पर रुकेगी। उधना - समस्‍तीपुर - उधना अनारक्षित स्‍पेशल गाड़ी संख्‍या 09001 उधना समस्‍तीपुर स्‍पेशल, तत्‍काल प्रभाव से 25 अक्‍टूबर 2025 तक प्रतिदिन उधना से 9 बजे चलेगी। दूसरे दिन 22.35 बजे समस्‍तीपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन का रतलाम मंडल के दाहोद (14.05/14.07), रतलाम (16.05/16.15), उज्‍जैन (18.40/18.45) एवं मक्‍सी (19.30/19.32) बजे आगमन/प्रस्‍थान होगा। इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 09002 समस्‍तीपुर उधना स्‍पेशल 24 से 27 अक्‍टूबर तक प्रतिदिन समस्‍तीपुर से 2.15 बजे चलेगी। दूसरे दिन 15.35 बजे उधना रेलवे स्‍टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन का रतलाम मंडल के मक्‍सी (06.35/06.40), उज्‍जैन (07.23/07.28), रतलाम (08.50/09.00) एवं दाहोद (10.20/10.22) बजे आगमन/प्रस्‍थान होगा। इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सायन, अंकलेश्‍वर, भरूच, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, उज्‍जैन, मक्‍सी, संत हिरदारामनगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुरवाड़ा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्‍याय , बक्‍सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजिपुर एवं मुजफ्फरपुर स्‍टेशनों पर रुकेगी।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 8:28 am

शिकायतों के निराकरण में छिंदवाड़ा टॉप-10 में शामिल:जिले को 'ए' ग्रेड; नगर निगम, पुलिस और जिला पंचायत का भी अच्छा प्रदर्शन

छिंदवाड़ा जिले ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण में प्रदेश के टॉप-10 जिलों में जगह बनाई है। राज्य स्तर से 21 अक्टूबर 2025 को जारी सितंबर माह की ग्रेडिंग में छिंदवाड़ा ने 80.03% वेटेज स्कोर के साथ ‘ए’ ग्रेड हासिल किया है। यह उपलब्धि कलेक्टर हरेंद्र नारायण द्वारा की गई सतत समीक्षा और मॉनिटरिंग का परिणाम है। कलेक्टर की सतत समीक्षा से मिला 'ए' ग्रेडजिले को यह ग्रेडिंग कलेक्टर श्री नारायण द्वारा शिकायतों की सतत समीक्षा, मॉनिटरिंग और विभागवार प्रकरणों पर गंभीरता से लिए गए निर्णयों के कारण मिली है। उन्होंने नियमित बैठकें लेकर अधिकारियों को समयबद्ध और संतुष्टिपूर्ण निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई भी की गई है। तीन प्रमुख विभागों ने भी किया बेहतरीन प्रदर्शनजिले के तीन प्रमुख विभागों ने भी प्रदेश में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले की उपलब्धियों में चार चाँद लगा दिए हैं। कलेक्टर ने दी बधाई, B-C ग्रेड वालों को सुधार के निर्देशकलेक्टर हरेंद्र नारायण ने पुलिस अधीक्षक अजय पांडेय, सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार, नगर निगम आयुक्त सी.पी. राय और सीएम हेल्पलाइन प्रभारी राहुल कुमार पटेल सहित सभी संबंधित अधिकारियों को बधाई दी है। D ग्रेड वालों को सख्त निर्देशकलेक्टर ने कहा कि, “जिन विभागों ने ‘ए’ ग्रेड प्राप्त किया है, वे इस उपलब्धि को बनाए रखें। बी और सी ग्रेड वाले विभाग अपने प्रदर्शन में सुधार लाएं, जबकि डी ग्रेड वाले विभागों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करें।”

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 8:27 am

51 लाख के नोटों से सजीं मां लक्ष्मी:परमट मंदिर परिसर में नोटों से बनी मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु क्षीरसागर की आकृति

कानपुर के परमट मंदिर परिसर स्थित श्री महालक्ष्मी धन कुबेर धाम मंदिर में दीपावली पर एक अद्भुत और दर्शनीय नज़ारा देखने को मिला। मंदिर में 51 लाख रुपये के नोटों से माता लक्ष्मी और कुबेर भगवान का भव्य श्रृंगार किया गया। इस अद्वितीय आयोजन ने भक्तों के साथ-साथ आम जनता का भी ध्यान खींचा है, जो इस अनोखे दृश्य को देखने के लिए दूर-दूर से मंदिर पहुंच रहे हैं। इतनी अधिक कीमत के नोटों का परमट में यह श्रंगार पहली बार किया गया है। क्षीर सागर आकृति में मां लक्ष्मी व विष्णु भगवान मंदिर परिसर में नोटों का उपयोग करके कई दिव्य आकृतियां बनाई गई हैं। सबसे आकर्षक केंद्र भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की क्षीरसागर आकृति है, जिसे विभिन्न मूल्यवर्ग के नोटों से सजाया गया है। इसके अलावा, ‘जय माता दी’ जैसे आध्यात्मिक संदेश, कछुआ, शंख और माता लक्ष्मी के चरणों की सुंदर प्रतिकृतियाँ भी नोटों से तैयार की गई हैं। मंदिर के झूमरों को भी नोटों से सजाकर एक अलग ही कला का प्रदर्शन किया गया है। भक्तों का सहयोग और नोटों की वापसी मंदिर के पुजारी संजय त्रिपाठी ने बताया कि इस श्रृंगार में उपयोग किए गए सभी नोट भक्तों द्वारा ही चढ़ावे के रूप में दिए गए हैं। इनमें 10 रुपये से लेकर 500 रुपये तक के नोट शामिल हैं, जिन्हें एकत्रित करके यह अनूठी कलाकृति तैयार की गई। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शुक्रवार को श्रृंगार का कार्यक्रम पूरा होने के बाद सभी नोट भक्तों को वापस कर दिए जाएँगे। यह पहल भक्ति और विश्वास के प्रतीक के तौर पर की गई है, न कि धन के प्रदर्शन के रूप में। भक्तों में उत्साह मंदिर में पहली बार आयोजित इस तरह के श्रृंगार को देखने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। लोग इस दुर्लभ दृश्य को अपने मोबाइल फोन में कैद करने में व्यस्त हैं। कई भक्तों ने इस अनूठी सजावट को दैवीय सौंदर्य का एक रूप बताया और कहा कि यह दृश्य मन में श्रद्धा और आश्चर्य का भाव जगाता है।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 8:27 am

दीपों और संगीत के रंग में मनी देव दीपावली:भजन संध्या में झूमें भक्त, अहिरी नृत्य भी हुआ, अन्नकूट महोत्सव में उमड़ा जन सैलाब

छिंदवाड़ा के मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के चरणों में भक्ति, दीपों और आनंद का पर्व देव दीपावली, गोवर्धन पूजन एवं अन्नकूट महा महोत्सव सोमवार रात्रि को छोटी बाजार स्थित श्रीराम मंदिर परिसर में अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। मंदिर परिसर दीपों की रोशनी से जगमगा उठा और पूरा क्षेत्र “जय श्रीराम” के उद्घोष से गूंज उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री सत्यधर्म मंडल, श्रीराम मंदिर बड़ी माता मंदिर ट्रस्ट एवं श्रीरामलीला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। आरती के पश्चात भक्तों ने सपरिवार भगवान श्रीराम के चरणों में दीप प्रज्वलित किए और सामूहिक रूप से गोवर्धन पूजन में भाग लिया। इस अवसर पर मंदिर परिसर को आकर्षक सजावट से सुसज्जित किया गया था। भूमि पर गोबर एवं रंगोली से भगवान श्रीकृष्ण और गोवर्धन पर्वत की भव्य प्रतिकृति स्वप्निल विश्वकर्मा द्वारा तैयार की गई, जिसने भक्तों का मन मोह लिया। ट्रस्ट अध्यक्ष मुकुल सोनी ने बताया कि देव दीपावली भक्ति, प्रकाश और एकता का प्रतीक पर्व है, जो लोक आस्था और सामाजिक समरसता का संदेश देता है। उन्होंने बताया कि परंपरा के अनुसार धर्मप्रेमी बंधुओं द्वारा पाँच दीपक लाकर सामूहिक दीप प्रज्वलन किया गया, जिससे पूरा परिसर दीपों की माला से आलोकित हो उठा। रात में युवाओं ने रंग-बिरंगी आतिशबाजी कर माहौल को और भी उत्सवमय बना दिया। वहीं दिनभर मंदिर परिसर में श्री गोवर्धन परिक्रमा पूजन का आयोजन भी हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के सफल संचालन में सत्यधर्म मंडल, श्रीरामलीला मंडल के सदस्यों और स्थानीय नागरिकों का विशेष योगदान रहा। पूजन के बाद देर शाम भजन संध्या का आयोजन किया गया जो देर रात तक चलती गई जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे इस दौरान अहिरी नृत्य की भी प्रस्तुति दी गई

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 8:26 am

शाहपुर में पाड़ों की टक्कर कराने पर FIR:प्रशासनिक आदेश का उल्लंघन करने पर मेला समिति के 5 सदस्यों पर केस दर्ज

बुरहानपुर के शाहपुर में गोवर्धन पूजा के दिन पाड़ों की टक्कर आयोजित करने वाले मेला समिति के 5 सदस्यों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। यह कार्रवाई तहसीलदार और कार्यपालिक दंडाधिकारी शाहपुर के 22 अक्टूबर को जारी आदेश के उल्लंघन के आरोप में की गई है। पुलिस के अनुसार, आयोजन समिति के सदस्य वासुदेव महाजन (32, वार्ड क्रमांक 07 शाहपुर), सुनील वानखेड़े, पंकज राऊत, शेख अनवर और अर्जुन चौधरी सहित अन्य समिति सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इन पर प्रशासनिक आदेश की अवहेलना और मेला आयोजन में पशुओं के प्रति अमानवीय व्यवहार का आरोप है। यह केस भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 125 और 3-5, तथा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11-1 (घ) के तहत दर्ज किया गया है। शाहपुर में दीपावली के पड़वा पर वार्षिक पाड़ों की टक्कर का आयोजन अमरावती नदी के किनारे शाहपुर-फोपनार रोड पर होता है। इस साल करीब 50 से अधिक पाड़ों के जोड़ों के बीच मुकाबले हुए, जिसे देखने के लिए लगभग 50 हजार लोग पहुंचे। यह परंपरा कई सालों से चली आ रही है और हर साल दीपावली के पड़वा पर यह मेला आयोजित होता है। दर्शक खंडवा और बुरहानपुर जिलों के अलावा महाराष्ट्र के रावेर सहित अन्य क्षेत्रों से भी शामिल हुए थे।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 8:25 am

दक्षिणी हिस्से के 7 जिलों में 4 दिन बारिश:2 से 3 डिग्री तक गिरेगा दिन का तापमान; उमस और गर्मी से मिलेगी राहत

बस्तर संभाग के जिलों में अगले चार दिन हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अभी यहां गर्मी और उमस ज्यादा है। मौसम विभाग ने बताया कि तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट होगी। लेकिन न्यूनतम तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा। आज गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। पिछले 24 घंटे में दरभा में लगभग 10 मिमी बारिश हुई है। दुर्ग में सबसे ज्यादा तापमान 33.2 डिग्री और अंबिकापुर में सबसे कम 17 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है। अक्टूबर में अब तक 64% ज्यादा बरसा पानी इस बार अक्टूबर में अब तक सामान्य से 64% अधिक बारिश दर्ज की गई है। आमतौर पर 22 अक्टूबर तक राज्य में औसतन 49.3 मिमी वर्षा होती है, लेकिन इस बार अब तक 80.7 मिमी से ज्यादा बारिश हो चुकी है। 10-12 दिन देरी से लौटा मानसून मौसम विभाग के मुताबिक, 30 सितंबर तक हुई बारिश को मानसून की बारिश माना जाता है, जबकि इसके बाद की बारिश को 'पोस्ट मानसून' यानी मानसून के बाद की बारिश माना जाता है। फिलहाल देशभर से मानसून लौट चुका है। छत्तीसगढ़ में आमतौर पर 5 अक्टूबर के आसपास सरगुजा की तरफ से मानसून लौटना शुरू होता है, लेकिन इस बार वापसी में देरी हुई। इस बार प्रदेश में मानसून सामान्य से करीब 10-12 दिन देरी से लौटा है। बलरामपुर में सामान्य से 52% ज्यादा बारिश प्रदेश में अब तक 1167.4 मिमी औसत बारिश हुई है। बेमेतरा जिले में अब तक 524.5 मिमी पानी बरसा है, जो सामान्य से 50% कम है। अन्य जिलों जैसे बस्तर, राजनांदगांव, रायगढ़ में वर्षा सामान्य के आसपास हुई है। जबकि बलरामपुर में 1520.9 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 52% ज्यादा है। ये आंकड़े 30 सितंबर तक के हैं।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 8:24 am

छतरपुर के करारा गांव में तीन जुआरी गिरफ्तार:खेत पर जुआ खेलते पकड़े गए, 10,500 रुपये नकद बरामद

छतरपुर जिले की अलीपुरा पुलिस ने बुधवार शाम करारा गांव में जुआ खेलते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देश पर जुआ-सट्टा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई है। पुलिस को क्षेत्र भ्रमण के दौरान करारा गांव में जुआ खेले जाने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर अलीपुरा थाना पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश दी और तीनों आरोपियों को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा। मौके से 10,500 रुपये नकद राशि और ताश की एक गड्डी बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भगवत कुशवाहा (पिता बलवान कुशवाहा), रोहित कुशवाहा (पिता ठाकुरदास कुशवाहा) और सीताराम पाल (पिता दीनदयाल पाल) के रूप में हुई है। ये सभी करारा गांव, थाना अलीपुरा, जिला छतरपुर के निवासी हैं। आरोपियों के खिलाफ पब्लिक गैंबलिंग एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे की विवेचना जारी है।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 8:22 am

छतरपुर के सरकारी अस्पताल में डॉक्टर नदारद:सटई अस्पताल से मरीज बिना इलाज लौटे, निजी क्लीनिक में कराना पड़ा उपचार

छतरपुर में सटई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की लापरवाही से मरीजों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बुधवार शाम इलाज के लिए पहुंचे कई मरीजों को अस्पताल में न तो कोई डॉक्टर मिला और न ही स्टाफ मौजूद था। मजबूरन मरीजों को बिना इलाज के लौटना पड़ा और कई को निजी क्लीनिक में जाकर पैसे देकर इलाज कराना पड़ा। करीब डेढ़ लाख की आबादी इस अस्पताल पर निर्भर है। यहां चार डॉक्टरों सहित 19 कर्मचारी पदस्थ हैं, लेकिन शाम होते ही अस्पताल खाली नजर आता है। लोगों का कहना है कि डॉक्टर सुबह करीब 11 बजे आते हैं और दोपहर 2 बजे तक ही अस्पताल में रहते हैं। डॉक्टरों के ठहरने के लिए अस्पताल परिसर में सरकारी आवास भी बने हैं, लेकिन कोई भी डॉक्टर सटई में नहीं रुकता। सभी जिला मुख्यालय में रहते हैं और केवल औपचारिकता निभाने के लिए कुछ घंटों के लिए आते हैं। वार्ड नंबर 5 के निवासी मयंक पटेल ने बताया कि बुधवार शाम 6 बजे उन्हें पेट में दर्द हुआ, जब वे अस्पताल गए तो वहाँ कोई डॉक्टर नहीं मिला। उन्हें निजी अस्पताल में इलाज कराना पड़ा। इसी तरह सटई के कैलाश कुशवाहा ने बताया कि उन्हें गले में दर्द था, लेकिन डॉक्टर न मिलने के कारण उन्हें भी वापस लौटना पड़ा। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले भी यही हाल था। तब उनकी भाभी को रात 10 बजे प्रसव पीड़ा हुई थी, लेकिन नर्स ने देखने से मना कर दिया था। उन्हें मजबूरन 2000 रुपये किराया देकर जिला अस्पताल ले जाना पड़ा। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि अस्पताल में डॉक्टरों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए, ताकि मरीजों को समय पर इलाज मिल सके। इस बारे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. आर.पी. गुप्ता से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 8:20 am

बहादुरगढ़ में 315 पर पहुंचा AQI, हवा की गुणवत्ता बिगड़ी:GRAP-3 लागू होने के आसार, छठ पूजा पर आतिशबाजी की संभावना

झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार खतरनाक श्रेणी की ओर बढ़ रहा है। गुरुवार सुबह शहर का औसतन एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 315 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। हालांकि अधिकतम एक्यूआई 400 को भी पार कर गया। बुधवार को मामूली सुधार के बाद एक्यूआई 269 माइक्रोग्राम पर पहुंच गया था, लेकिन अब दोबारा स्थिति गंभीर हो गई है। वहीं दिल्ली में भी वायु गुणवत्ता का स्तर 350 के आसपास दर्ज किया गया है, जिससे ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तीसरे चरण को किसी भी समय लागू किया जा सकता है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी शैलेंद्र अरोड़ा ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर के मौसम में अब प्रदूषक कणों के फैलने की क्षमता कम हो गई है। हवा की गति धीमी होने और तापमान में गिरावट के कारण धूल, धुआं और अन्य हानिकारक गैस वातावरण में स्थिर हो गई हैं। इसका सीधा असर बहादुरगढ़ की वायु गुणवत्ता पर भी देखा जा रहा है। सुबह-शाम को धुंध जैसी परत छाने लगी शैलेंद्र अरोड़ा ने बताया कि सुबह और शाम के समय शहर के कई हिस्सों में धुंध जैसी परत छाई रहती है, जिससे दृश्यता कम हो जाती है और आंखों में जलन व गले में खराश जैसी दिक्कतें बढ़ रही हैं। ब्रह्मशक्ति अस्पताल से डा. मनीष शर्मा ने चेतावनी दी है कि यह हवा सामान्य लोगों के लिए भी हानिकारक है, जबकि बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा या हृदय रोग से पीड़ित लोगों के लिए और भी खतरनाक साबित हो सकती है। डॉक्टरों ने फिलहाल सुबह की सैर या बाहर लंबे समय तक रहने से बचने की सलाह दी है। GRAP-3 स्टेज लागू होने की संभावना दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण स्तर को देखते हुए पर्यावरण विभाग ने संकेत दिए हैं कि यदि आने वाले दो-तीन दिनों में स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो GRAP-3 स्टेज लागू की जा सकती है। इसके तहत निर्माण कार्यों पर पूरी तरह रोक, डीजल जनरेटर के उपयोग पर प्रतिबंध और वाहनों के लिए कड़े नियम लागू हो सकते हैं। इधर बहादुरगढ़ में भी हालात चिंताजनक बने हुए हैं। शैलेंद्र अरोड़ा ने बताया कि आगामी छठ पूजा के दौरान आतिशबाजी होने से प्रदूषण का स्तर और बढ़ सकता है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे पटाखों के प्रयोग से बचें और प्रदूषण घटाने में सहयोग करें।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 8:19 am

तीन बार पलटी बोलेरो, 6 बाइक को रौंदा...VIDEO:नर्मदापुरम में हाईवे किनारे दुकान में घुसी; ड्राइवर समेत दो लोग घायल

नर्मदापुरम में तेज रफ्तार बोलेरो तीन बार पलटी खाई और एक दुकान में जा घुसी। बोलेरो ने दुकान के सामने खड़ी 6 बाइक को भी रौंद दिया। हादसे में ड्राइवर समेत दो लोग घायल हुए हैं। ये पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। हादसा बुधवार सुबह करीब 11 बजे नर्मदापुरम-पिपरिया स्टेट हाईवे पर हुआ। वीडियो बुधवार देर रात सामने आया है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि बोलेरो की स्पीड काफी तेज थी। गाड़ी पिपरिया से नर्मदापुरम की ओर जा रही थी। सेमरी हरचंद के नर्मदा वैली स्कूल के सामने, आगे से आ रही एक बाइक को देखकर बोलेरो बेकाबू हो गई। इसके बाद सड़क पर तीन बार पलटी खाते हुए नीचे उतर गई और दुकान के टीन शेड और वहां खड़ी 6 बाइक से जा टकराई। बोलेरो में रखे थे दिवाली के गिफ्ट और मिठाइयांबोलेरो ड्राइवर और उसका साथी हादसे में घायल हुए हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरी हरचंद पहुंचाया। बोलेरो में दिवाली के गिफ्ट और मिठाइयां रखी थीं। पुलिस बोली- पिपरिया वाइन शॉप की थी गाड़ीघटना की सूचना मिलने पर सेमरी हरचंद पुलिस मौके पर पहुंची। चौकी प्रभारी एसआई आकाशदीप पचाया ने बताया कि गाड़ी पिपरिया वाइन शॉप की थी। मिठाई और गिफ्ट आइटम रखे थे। किसी बाइक वाले को बचाने के चक्कर में गाड़ी पलट गई। हमारे पास कोई रिपोर्ट करने नहीं आया। अगर रिपोर्ट आती है तो कार्रवाई करेंगे।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 8:19 am

नेवी की नौकरी और बिजनेस छोड़ साइबर ठग बने:200 करोड़ की ठगी; 30 मिनट में विदेश भेज देते हैं पैसा; 8 राज्यों में नेटवर्क

पिछले डेढ़ साल में झुंझुनूं साइबर ठगों का गढ़ बन चुका है। आंकड़े बताते हैं- 18 महीनों में 3918 बैंक खातों में 200 करोड़ से ज्यादा का साइबर ठगी के रुपयों का लेनदेन हुआ है। इसके लिए हजारों की संख्या में फर्जी सिम उपयोग ली गई। पुलिस अब तक महज 75 करोड़ रुपए ट्रेस कर उसे होल्ड करवा पाई है। चौंकाने वाली बात है कि पुलिस की इस कार्रवाई में टाइल्स कारोबारी और मर्चेंट नेवी की नौकरी छोड़ चुके युवा शामिल थे। एक्सपर्ट बताते हैं- झारखंड के जामताड़ा की तरह अब ठग झुंझुनूं को अपना गढ़ बना रहे हैं। ये ठग इतने एक्सपर्ट हैं कि ठगी के बाद महज 30 मिनट में रुपए विदेश भेज देते हैं। ताकि पुलिस ये रुपया ट्रेस नहीं कर पाए। दैनिक भास्कर में पढ़िए पिछले डेढ़ सालों में झुंझुनूं में कैसे बढ़ा ठगी का नेटवर्क … झुंझुनूं एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय बताते हैं- यहां से संचालित गिरोहों का नेटवर्क जयपुर और दिल्ली से भी आगे बढ़ चुका है। यहां से बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, झारखंड और यूपी तक ठगों ने नेटवर्क फैलाया है। एसपी के अनुसार, झुंझुनूं के नवलगढ़, कोतवाली, खेतड़ी और सिंघाना थाना क्षेत्र इसके केंद्र बन रहे हैं। पुलिस ने अब तक 9 लोगों के खिलाफ बैंक खाते किराए पर देकर ठगी की रकम लेने के आरोप में केस दर्ज किए हैं। खाते किराए देने के मामले में 94 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 480 से अधिक संदिग्धों को पकड़कर पूछताछ की गई। पुलिस ने अब तक 583 संदिग्ध बैंक खातों पर कार्रवाई की है, जबकि 3335 खातों की जांच अभी जारी है। सिर्फ 18 महीनों में ही 2 अरब का लेनदेन इन खातों में हुआ है। पुलिस केवल 75 करोड़ की ही रिकवरी कर पाई है। बाकी का ट्रांजैक्शन विदेशी एक्सचेंज और ब्लॉकचेन नेटवर्क में कन्वर्ट कर या तो विदेश भेज दिया गया है या फिर भारत में ही यूज हो रहा है। आपका KYC दोबारा करना करना पड़ेगाएक्सपर्ट बताते हैं- पुलिस ने झुंझुनूं, सीकर और चूरू जिलों में करीब 80 सिम विक्रेताओं की पहचान की है, जो साइबर ठगों के लिए काम कर रहे थे। दुकानदार ग्राहकों से डॉक्युमेंट्स लेकर कहते हैं- फिंगरप्रिंट नहीं आया, दोबारा लगाना पड़ेगा। ऐसे में, जाने-अनजाने में कस्टमर दो बार KYC करवा लेता है। इसी से 2 सिम जारी होती है और कस्टमर को पता ही नहीं चलता कि उसकी दूसरी सिम साइबर ठग यूज कर रहे हैं। आरोपी दुकानदार एक सिम आपको देते हैं और दूसरी सिम साइबर ठगों को बेच देते हैं। एक्सपर्ट बताते हैं ऐसे में क्या करें?सिम लेनी हो या KYC करवानी हो तो कंपनी के आधिकारिक व्यक्ति से ही करवाएं। सड़क के किनारे केनोपी लगा कर बैठे सिम बेचने वालों से बचें। फ्री इंटरनेट और लाइफटाइम वैलिडिटी के लालच में न आएं। KYC करवाते वक्त डीलर या दुकानदार की हर हरकत पर नजर रखें। संदेह होते ही अपने डॉक्युमेंट्स न दें। एक्सपर्ट बताते हैं- जैसे किसी साइबर फ्रॉड के खाते से पेट्रोल पंप पर पेमेंट हुआ। ऐसे में आरोपी नहीं होने पर भी कई बार निर्दोष लोगों का अकाउंट पुलिस के रडार पर आ जाता है। ठगी की सिम के केस2024 दिसंबर में खेतड़ी क्षेत्र में सरकारी अस्पताल कर्मचारी के नाम से निकली सिम जयपुर में ठगी में इस्तेमाल हुई। झुंझुनूं के ही इटली में रह रहे व्यक्ति के नाम से निकली सिम से 14 लाख की ठगी की गई। 15 हजार के लालच में खाते बेच रहेपुलिस जांच में सामने आया कि झुंझुनूं के 3918 बैंक खाते ठगों के कब्जे में थे। बेरोजगार युवक 15 से 50 हजार रुपए में अपना खाता किराए पर दे देते या कमीशन पर ऑपरेट करते थे। एक खाते से एक महीने में 83 लाख रुपए का लेन-देन हुआ। कई मामलों में खाताधारकों ने स्वीकार किया कि उन्हें प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर 3-4% कमीशन मिलता था। इन खातों में रकम आते ही तुरंत दूसरे खातों में ट्रांसफर होती, फिर एटीएम से निकासी या क्रिप्टो करेंसी में बदल जाती। ट्रांजैक्शन के 30 मिनट के भीतर पैसे देश से बाहर भेज दिए जाते हैं। केस 1: विकास सैनी नवलगढ़ निवासी विकास सैनी पहले टाइल्स का ठेकेदार था। कुछ सालों में वह साइबर गिरोह का मास्टरमाइंड बन गया। उसने तीन नेटवर्क — ऑनलाइन ठगी, म्यूल अकाउंट और कैश आउट को जोड़कर 20 करोड़ से अधिक का लेनदेन किया। पुलिस ने उसके कब्जे से 6 एटीएम, 5 सिम कार्ड, 2 मोबाइल और एक लग्जरी कार जब्त की। विकास ने पहले अपने रिश्तेदारों और ससुरालवालों के खाते इस्तेमाल किए, बाद में युवाओं को कमीशन पर जोड़ा। केस 2: ललित शर्मा मर्चेंट नेवी की नौकरी छोड़ने के बाद ललित शर्मा ने साइबर ठगी का नेटवर्क बनाया। उसने बेरोजगार युवाओं से खाते किराए पर लेकर ऑनलाइन लॉटरी और निवेश ठगी शुरू की। पुलिस ने उसके पास से 24 बैंक पासबुक, 18 एटीएम कार्ड, 5 चेकबुक और 4 बारकोड बरामद किए। वह गूगल पे, यूपीआई और ओमनी कार्ड एप के जरिए ट्रांजैक्शन करता था। केस 3: अमित सिंह राजपूत भावठड़ी निवासी अमित सिंह राजपूत के खाते से 6.39 करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ। उसने मोरवा निवासी हेमंत को अपने खाते और एटीएम का उपयोग करने दिया। इसके बदले कमीशन लेता था। बिहार, झारखंड और महाराष्ट्र से 58 शिकायतें दर्ज हुईं। पुलिस ने अमित को गिरफ्तार कर उसके सहयोगी हेमंत को नामजद किया। केस 4: मोहम्मद रसूल सैनिक नगर झुंझुनूं निवासी मोहम्मद रसूल ने अपना खाता साइबर ठगों को किराए पर दिया, जिससे 1.67 करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ। कोतवाली पुलिस ने 36 शिकायतों की जांच के बाद उसे गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक उपाध्याय के निर्देशन में की गई कार्रवाई में यह खुलासा हुआ कि रसूल ने न केवल खुद बल्कि अपने परिचितों के खातों का भी इस्तेमाल गिरोह को दिया था। केस 5: नवलगढ़ अंतरराज्यीय गिरोह नवलगढ़ पुलिस ने हाल में एक अंतरराज्यीय गिरोह पकड़ा, जो भोपाल से खातों को किराए पर लेकर ठगी करता था। विकास सैनी इस गिरोह का प्रमुख संचालक था। गिरोह 12 राज्यों में सक्रिय था और पीक, एसपे व बायनेन्स जैसे एप्स के माध्यम से USDT में ट्रांजैक्शन कर रुपए भारतीय खातों में मंगवाता था। पुलिस ने 6 एटीएम कार्ड, 5 सिम और 2 मोबाइल जब्त किए। अब तक पुलिस ने 583 संदिग्ध खातों पर कार्रवाई की है और 3335 खातों की जांच चल रही है। 480 लोगों से पूछताछ की गई, जिनमें कई मनी म्यूल निकले। साइबर ठगी में सक्रिय 9 मुख्य आरोपियों पर मुकदमे दर्ज हुए हैं। झुंझुनूं पुलिस ने राष्ट्रीय साइबर क्राइम पोर्टल के साथ समन्वय स्थापित कर ‘सस्पीशियस बैंक अकाउंट्स’ की साझा सूची तैयार की है। इसमें जिले के 100 से अधिक खाते हैं, जिनमें 50 से अधिक बार ठगी से जुड़ी रकम जमा हुई।

दैनिक भास्कर 23 Oct 2025 8:17 am