IIT में NEP लागू करने की तैयारी, BTech समेत अन्य कोर्स के छात्र अब नहीं बदल सकेंगे ब्रांच

IIT धनबाद में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है। आईआईटी धनबाद जल्द ही ऐसा नियम लाने जा रहा है, जिसके तहत IIT, ISM समेत अन्य बीटेक कोर्स के छात्र एडमिशन लेने के बाद आगे चलकर ब्रांच नहीं बदल पाएंगे। जानिए, क्या है पूरा मामला। IIT धनबाद में NEP लागू करने की तैयारी आईआईटी धनबाद (IIT Dhanbad) में बीते दिनों सीनेट की बैठक में एक प्रस्ताव लाया गया। इस प्रस्ताव में छात्रों को बीटेक कोर्सेज (BTech Courses) में ब्रांच न बदलने की सिफारिश की गई। सीनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जल्द ही आईआईटी धनबाद की ओर से नोटिस (IIT Dhanbad Notice) जारी किया जाएगा। साथ ही कॉलेज में नई शिक्षा नीति (NEP 2020) लागू होगी। यह भी पढ़ें- आईआईटी धनबाद में खुलेगा रिसर्च पार्क, स्टार्टअप को मिलेगा बढ़ावा इस नए नियम के तहत बीटेक के कोर्सेज में दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राएं एडमिशन लेने के बाद ब्रांच नहीं बदल पाएंगे। छात्र-छात्राएं जिस ब्रांच में एडमिशन लेंगे उसी में उन्हें पढ़ाई करनी होगी। उनके पास पहले की तरह विकल्प नहीं होंगे। यह भी पढ़ें- IIM ने बनाया रिकॉर्ड, सभी 266 छात्रों को मिली नौकरी जानिए, क्या है ब्रांच बदलने का नियम आईआईटी में जेईई एडवांस की मेरिट (IIT JEE Advanced Merit List) के आधार पर दाखिला मिलता है। ऐसे में बहुत से छात्रों को अपनी पसंद का ब्रांच नहीं मिल पाता है। लेकिन पहले वर्ष में पढ़ाई और टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद छात्रों को ब्रांच बदलने का विकल्प मिलता है। हालांकि, ब्रांच बदलने से छात्रों को लगातार पढ़ाई करनी होती है, जिससे उन पर बोझ बढ़ जाता है। IIT बॉम्बे ने बीते साल बदला था नियम, कहा- छात्रों पर बढ़ता है बोझ पिछले साल आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) ने भी ब्रांच न बदलने वाले नियम को लागू किया था। तब आईआईटी बॉम्बे ने कहा था कि छात्रों को तनाव से दूर रखने के लिए यह फैसला लिया गया है। वहीं अब आईआईटी धनबाद ने भी यह फैसला लिया है।

पत्रिका 28 Mar 2024 1:14 pm

Dhanbad बीए, बीसीए और बीकाम पढ़ाई का सपना देखने वाले युवाओं के लिए वरदान साबित हो रही गुरु कृपा सोसायटी

Dhanbadबीए, बीसीए और बीकाम पढ़ाई का सपना देखने वाले युवाओं के लिए वरदान साबित हो रही गुरु कृपा सोसायटी

समाचार नामा 26 Mar 2024 9:41 am

Dhanbad News: दामोदर नदी से बेधड़क निकाली जा रही रेत, पुलिस की चुप्‍पी से मालामाल होते जा रहे अवैध धंधेबाज

Sand Smuggling दामोदर नदी से खुलेआम बालू की तस्करी हो रही है। पुलिस प्रशासन को इसकी खबर है बावजूद इसके कोई कार्रवारई नहीं हो रही है। पुलिस की चुप्‍पी के कारण ही नदी से बेधड़क रेत निकाली जा रही है। इससे झमाडा को जल संकट का भय सताने लगा है। आम लोगों को घर बनाने तक के लिए बालू नसीब नहीं हो रहा है।

जागरण 25 Mar 2024 2:55 pm

बीपीएल में दाखिले को 1000 से ज्यादा आवेदन

धनबाद | जिले के 75 निजी स्कूलों की प्रवेश कक्षा की 25 फीसदी सीटों में आरटीई एक्ट 2009 के तहत बीपीएल कोटि के परिवारों के बच्चों का दाखिला होना है। इसको लेकर अॉनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 22 मार्च निर्धारित थी। अंतिम तिथि तक 1 हजार से ज्यादा आवेदन विभाग को मिले हैं। इसके साथ ही वेबसाइट rtedhanbad.in पर अॉनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बंद कर दी गई है।

दैनिक भास्कर 24 Mar 2024 5:55 am

बिहार-झारखंड की अदालतों में कंगना के बयान पर हंगामा

आए दिन अपने बयानों के चलते सुर्ख़ियों में रहने वाली कंगना इस समय चर्चाओं का हिस्सा बनी हुईं हैं। जी दरसल बीते दिनों उनके द्वारा दिए गए बयान को लेकर उनके खिलाफ लगातार विरोध हो रहा है। बीते दिनों उनके द्वारा एक बयान में कहा गया था कि ‘भीख’ में मिली आजादी। उनके इसी बयान को लेकर अब झारखंड (Jharkhand) और बिहार (Bihar) में भी देशद्रोह (Sedition Case) का केस दर्ज करने की मांग की गई है। अब धनबाद के कोर्ट में 18 नवंबर को और सहरसा में 22 नवंबर को इस मामले में सुनवाई होगी। आप सभी को बता दें कि कुछ दिनों पहले ही कंगना ने यह दावा किया था कि सुभाष चंद्र बोस और भगत सिंह को महात्मा गांधी से कोई समर्थन नहीं मिला। केवल यही नहीं बल्कि उन्होंने महात्मा गांधी के अहिंसा के मंत्र का मज़ाक उड़ाते हुए कहा था कि, 'दूसरा गाल आगे करने से ‘भीख’ मिलती है न कि आज़ादी।' उनके इसी बयान पर बवाल मचा हुआ है। झारखंड में धनबाद की अदालत (Dhanbad Court) में पांडरपाला निवासी इजहार अहमद उर्फ बिहारी ने कंगना रनौत पर राजद्रोह और देश को नीचा दिखाने का आरोप लगाते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में मामला दायर किया है। जी दरअसल उन्होंने कोर्ट से कंगना पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश जारी करने का निवेदन किया है। केवल यही नहीं बल्कि इजहार ने याचिका में कहा कि 13 नवंबर को धनबाद थाने में कंगना के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की प्रार्थना की लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की गई। यह सब होने के बाद अब उन्होंने कोर्ट से कंगना के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश देने की अपील की है। वहीं अब इस मामले में आज यानि गुरुवार को सुनवाई होगी। 'कोई एक गाल पर मारे तो दूसरा आगे कर दो।।,' कंगना बोली- ऐसे भीख मिलती है, आज़ादी नहीं 'औक़ात है तो यही बात बिहार में बोलकर दिखा।।।', कंगना को दीपा मांझी का चैलेंज ड्रग्स की लड़ाई कंगना तक आई।। नवाब मलिक बोले- एक्ट्रेस ने ओवरडोज़ ले लिया है।।

न्यूज़ ट्रॅक लाइव 18 Nov 2021 9:29 am