कन्नौज में चाय की दुकान पर फायरिंग:हंसी-मजाक में विवाद के बाद दोस्त पर चलाई गोली, हाथ में लगे छर्रे
कन्नौज में देर शाम एक दुकान पर चाय पी रहे युवकों में विवाद हो गया। साथी पर ही दूसरे युवक ने तमंचे से फायर कर दिया। जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। फायरिंग से युवक के हाथ में छर्रे लग गए। सूचना और पहुंची पुलिस ने फायरिंग करने वाले को तमंचा समेत पकड़ लिया। सदर कोतवाली क्षेत्र के भूड़पुरवा गांव निवासी पुष्पेंद्र पाल शहर के पाल चौराहे के नजदीक एक दुकान पर चाय पी रहे थे। यहां उनके साथ इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के माहदियुरा गांव निवासी अखिल पाल भी चाय पी रहा था। इसी दौरान हंसी मजाक को लेकर उनमें विवाद हो गया। गुस्साए अखिल ने 312 बोर का तमंचा निकाल कर पुष्पेंद्र पर फायर कर दिया। फायरिंग होते ही पुष्पेंद्र जमीन पर गिर गया। जिससे गोली पास में लकड़ी के एक खोखे पर जा लगी, जबकि पुष्पेंद्र के हाथ में छर्रे लग गए। फायरिंग की आवाज से चौराहे पर अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही पाल चौराहा चौकी इंचार्ज पुलिस कर्मियों के साथ मौके ओर पहुंच गए। यहां उन्होंने फायरिंग करने के आरोपी अखिल को पकड़ लिया। उसके पास से तमंचा भी बरामद कर लिया, जबकि पुष्पेंद्र को अस्पताल ले जाया गया। फायरिंग के बाद पाल चौराहे पर मौजूद पुष्पेंद्र पाल के दोस्तों ने बताया कि अखिल और पुष्पेंद्र के बीच रिश्तेदारी है। करीब एक साल पहले भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। उस वक्त भी अखिल ने पुष्पेंद्र पर फायरिंग कर दी थी। तब उसकी बाइक में गोली लगी थी। उसके बाद से दोनों के बीच बातचीत भी बन्द थी। गुरुवार की शाम दोनों एक साथ दुकान पर चाय क्यों और कैसे पीने पहुंच गए, इस बारे में कुछ नहीं पता।
पनियरा-मुजरी में पांच घंटे बिजली कटौती:शुक्रवार को इंटरलिंक कार्य से आपूर्ति रहेगी बाधित
महराजगंज के पनियरा और मुजरी क्षेत्रों में शुक्रवार को पांच घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह व्यवधान 33 केवी नई लाइन के इंटरलिंक कार्य के कारण होगा। मुजरी उपकेंद्र से निकलने वाली मुजरी फीडर लाइन पर 17 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक शटडाउन लिया जाएगा। अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड आनंदनगर ने बताया कि मुजरी फीडर से जुड़े सभी क्षेत्रों में इस दौरान विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित रहेगी। निर्धारित समय में लाइन पर नए इंटरलिंक कार्य, वायरिंग और आवश्यक मरम्मत की जाएगी, ताकि भविष्य में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे शटडाउन से पहले पानी भरने, मोटर चलाने और अन्य आवश्यक घरेलू कार्य निपटा लें। विभाग ने इस असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए आमजन से सहयोग की अपेक्षा की है। अधिशासी अभियंता ई. चंद्रेश उपाध्याय ने बताया कि कार्य पूरा होने के बाद पनियरा और मुजरी क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति अधिक स्थिर और सुचारू हो जाएगी। इस लाइन निर्माण से ट्रिपिंग की समस्या कम होगी और आपूर्ति क्षमता में सुधार आएगा।
देवरिया में घर की सफाई में मिला विशाल अजगर, VIDEO:देखकर महिला हुई बेहोश, वन विभाग की टीम ने पकड़ा
देवरिया के बरहज तहसील क्षेत्र के देउबारी गांव में गुरुवार शाम एक घर की सफाई के दौरान विशाल अजगर मिलने से हड़कंप मच गया। अजगर को देखकर घर की महिला घबराहट के कारण अचेत हो गईं। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया। यह घटना बरहज थाना क्षेत्र के देउबारी गांव निवासी अश्वनी कुमार के घर की है। उनकी पत्नी शाम को कमरे की सफाई कर रही थीं, तभी कमरे के एक कोने में रखे सामान के नीचे से अचानक एक बड़ा अजगर सरकता हुआ दिखाई दिया। अजगर को देखते ही महिला चीख पड़ीं और कुछ ही क्षणों में बेहोश होकर जमीन पर गिर गईं। परिवार के अन्य सदस्यों ने उन्हें संभाला और पड़ोसियों को जानकारी दी। अजगर दिखने की खबर फैलते ही गांव में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने अजगर को भागने से रोकने के लिए घर के आसपास घेराबंदी कर दी। थोड़ी देर में बरहज पुलिस और वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया। बताया गया कि अजगर की लंबाई लगभग आठ से नौ फीट थी। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह अजगर संभवतः पास के खेतों या जंगलों से भटककर आबादी वाले क्षेत्र में आ गया था। पकड़े जाने के बाद उसे सुरक्षित रूप से वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया है। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से आसपास के खेतों में सांप और अजगर देखे जाने की घटनाएं बढ़ गई हैं। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि ऐसे किसी भी वन्य जीव को देखने पर घबराएं नहीं, बल्कि तुरंत विभाग या पुलिस को सूचित करें ताकि उसे सुरक्षित पकड़ा जा सके।
मथुरा में आरपीएफ हेड कांस्टेबल के घर चोरी:करीब 10 लाख के गहने व नकदी गायब, पुलिस जांच में जुटी
मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र में आरपीएफ हेड कांस्टेबल अजय पाल सिंह तोमर के घर चोरी की सूचना मिली है। यह घटना गुरुवार को इंडस्ट्रियल एरिया स्थित आरपीएफ क्वार्टर संख्या 35 डी में हुई। हेड कांस्टेबल तोमर कोसीकलां रेलवे स्टेशन पर तैनात हैं। घटना के समय वह ड्यूटी पर थे और उनके बच्चे बाजार गए हुए थे। बच्चों के लौटने पर घर का सामान बिखरा मिला। पीड़ित अजय पाल सिंह तोमर के अनुसार, अज्ञात चोरों ने अलमारी और बक्से के ताले तोड़कर घर से सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चुरा ली। चोरी हुए सामान में एक सोने की चेन, चार चूड़ियां, चार अंगूठियां, एक गले का हार, चांदी की पायल और लगभग 11 हजार रुपये नकद शामिल हैं। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। हाईवे थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि घटनास्थल की बारीकी से पड़ताल की गई है। घर के तीनों ताले सुरक्षित पाए गए हैं और किसी भी दरवाजे या खिड़की को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, जिससे यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने अजय पाल सिंह तोमर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही इस पूरे प्रकरण का खुलासा किया जाएगा। स्थानीय लोगों में इस संदिग्ध चोरी को लेकर चर्चा है और वे पुलिस से घटना का शीघ्र राजफाश करने तथा क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
बैतूल आदिवासी कन्या क्रीड़ा परिसर कोच के.के. कहार को जिला क्रीड़ा प्रभारी के पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह परिसर के वरिष्ठ पीटीआई विनय यादव को यह दायित्व सौंपा गया है।सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग बैतूल विवेक कुमार पांडे ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी किया। के.के. कहार को सप्ताह में तीन दिन भोपाल स्थित आयुक्त कार्यालय में कार्य करना था। उनकी जिले में अनुपस्थिति के कारण विभागीय खेल गतिविधियां प्रभावित हो रही थीं। कार्यव्यवस्था की दृष्टि से विनय यादव को अस्थायी रूप से जिला क्रीड़ा प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है। यह व्यवस्था आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेगी। छात्रों ने की थी शिकायतकोच के.के. कहार को लेकर पिछले कुछ समय से विवाद सामने आ रहे थे। हाल ही में सांसद खेल महोत्सव के दौरान पुलिस ग्राउंड बैतूल में आदिवासी कन्या क्रीड़ा परिसर की छात्राओं ने खेल सामग्री और आवश्यक संसाधनों की कमी बताई थी। छात्राओं ने बताया था कि उन्हें तीन वर्षों से ये सुविधाएं नहीं मिली हैं। इस दौरान बच्चों को बिना जूतों और किट के ग्राउंड पर दौड़ते देखा गया था, जिसकी तस्वीरें और वीडियो व्यापक रूप से सामने आए थे। दैनिक भास्कर ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद जिले में खेल सुविधाओं की बदहाली को लेकर कई वरिष्ठ खिलाड़ियों ने भी नाराजगी जताई थी। विभागीय आदेश के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि जिला स्तर पर खेल गतिविधियों में नई ऊर्जा आएगी और खिलाड़ियों को आवश्यक सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएंगी।
गोरखपुर में शुक्रवार को शहर के विभिन्न इलाकों में सड़क चौड़ीकरण, लाइन शिफ्टिंग और अनुरक्षण कार्य के चलते बिजली सप्लाई अस्थायी रूप से बाधित रहेगी। उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया गया है। किसी भी आपात स्थिति में टोल-फ्री नंबर 1912 पर संपर्क किया जा सकता है। नौसढ़-पैडलेगंज मार्ग पर होगा शिफ्टिंग कार्य नौसढ़-पैडलेगंज मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण के चलते बिजली उपकेंद्र नार्मल की सप्लाई सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बाधित रहेगी। साथ ही, विद्युत उपकेंद्र तारामंडल का 11 केवी इंदिरानगर फीडर प्रभावित रहेगा, जिससे इंदिरानगर, गोपालपुर और आंशिक रूप से दाउदपुर क्षेत्र में बिजली सप्लाई प्रभावित होगी। लोहिया इंक्लेव क्षेत्र में रोड चौड़ीकरण-लाइन शिफ्टिंग रोड चौड़ीकरण और लाइन शिफ्टिंग कार्य के तहत विद्युत उपकेंद्र लोहिया इंक्लेव से जुड़े 11 केवी फीडर बुद्ध बिहार, 11 केवी डांगीपार और 11 केवी रामगढ़ फीडर की आपूर्ति सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी। खरैया फीडर में अनुरक्षण कार्य अनुरक्षण माह के अंतर्गत खरैया फीडर क्षेत्र में लिटिल फ्लावर स्कूल से अशोक नगर कॉलोनी तक कार्य किया जाएगा। इस दौरान सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक अशोक नगर कॉलोनी में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि निर्धारित समय के दौरान जरूरी उपकरणों का उपयोग सोच-समझकर करें और विद्युत आपूर्ति बहाल होने तक सहयोग बनाए रखें।
गुरुग्राम नगर निगम ने गांव भोंडसी में अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की है। यह अभियान ड्यूटी मजिस्ट्रेट आर.के. मोंगिया की निगरानी में चलाया गया, जिसमें जूनियर इंजीनियर प्रदीप और रोहित सहित निगम का फील्ड स्टाफ मौजूद था। यह कार्रवाई समाधान शिविरों और सीएम विंडो पर स्थानीय निवासियों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतों के आधार पर की गई। इन शिकायतों में अवैध निर्माण और भूमि उपयोग के उल्लंघन से संबंधित मामले शामिल थे। अवैध ढांचों को तोड़ा गया अभियान के दौरान, निगम की टीम ने मौके पर कई अवैध ढांचों को ध्वस्त किया। अधिकारियों ने लोगों को नियमों का पालन करने के लिए सचेत किया और स्पष्ट किया कि ऐसी शिकायतों पर तुरंत संज्ञान लिया जाएगा। ड्यूटी मजिस्ट्रेट आर.के. मोंगिया ने बताया कि यह कार्रवाई प्रशासन की शून्य सहनशीलता नीति के तहत की गई है। उन्होंने जोर दिया कि नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है और इस दिशा में लगातार अभियान चलाए जाएंगे। मोंगिया ने नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी अवैध निर्माण या अनियमित गतिविधि की जानकारी नगर निगम को दें। इससे समय रहते कार्रवाई की जा सकेगी और क्षेत्र में सुव्यवस्था बनी रहेगी।
कानपुर में नकली सिरप पर शिकंजा:ड्रग विभाग की बड़ी कार्रवाई, दो मेडिकल स्टोर की बिक्री पर रोक
शहर में नकली सिरप बेचे जाने की शिकायतों के बाद ट्रक विभाग की टीम ने कार्रवाई तेज कर दी है। इंस्पेक्टर ओमपाल के नेतृत्व में गुरुवार को दो स्थानों पर छापेमारी की गई, जिसमें दवा कारोबार में अनियमितता सामने आई। टीम ने मेडिकल स्टोर संचालकों से दवा का पूरा विवरण मांगा हैं। दो मेडिकल स्टोर में मारा छापा टीम ने नौबस्ता अर्रा स्थित सिसोदिया मेडिकल और टीपी नगर स्थित एसजीपीएस फार्मास्युटिकल पर एक साथ छापा मारा। अचानक हुई कार्रवाई से आसपास के मेडिकल स्टोर संचालकों में भी हड़कंप मच गया। टीम ने जब दोनों प्रतिष्ठानों से दवा के खरीद-बिक्री का लेखा-जोखा मांगा तो संचालक कोई संतोषजनक विवरण प्रस्तुत नहीं कर सके। दोनों मेडिकल स्टोरों की बिक्री पर रोके इंस्पेक्टर ओमपाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दोनों मेडिकल स्टोर पर संदिग्ध सिरप और दवाओं की बिक्री की आशंका जताई गई है। ऐसे में फिलहाल दोनों दुकानों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। टीम ने संबंधित रिकॉर्ड जब्त कर लिया है और दवा के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। एक हफ्ते के अंदर विवरण प्रस्तुत करें विभाग ने संचालकों को एक सप्ताह के भीतर संपूर्ण दवा लेनदेन का विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं, अन्यथा उनके लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही की जाएगी। छापेमारी के दौरान टीम के साथ दवा निरीक्षक, फार्मास्युटिकल विभाग के अधिकारी और स्थानीय पुलिस बल भी मौजूद रहा। अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और जिन मेडिकल स्टोर्स में दवा आपूर्ति या बिक्री में गड़बड़ी पाई जाएगी, उनके विरुद्ध सख्त कदम उठाए जाएंगे।
लखनऊ के गोमतीनगर थानाक्षेत्र में युवती को शादी का झांसा देकर युवक ने दुष्कर्म किया। विरोध करने पर पीड़िता की पिटाई की और तीन साल तक धमकाकर उसका यौन शोषण करता रहा। आरोप है कि युवक ने पीड़िता से 50 हजार रुपए भी जबरन छीन लिए। पुलिस कार्रवाई के डर से आरोपित ने कोर्ट मैरिज तो कर ली। फिर चार दिन बाद दहेज में 10 लाख रुपए, कार और अंगूठी की मांग कर पीड़िता को घर से निकाल दिया। निशातगंज में किराए पर रहने वाली पीड़िता ने बताया कि साल 2022 में उसकी बड़ी बहन के जरिए गोमतीनगर की छोटी जुगौली निवासी राहुल द्विवेदी से शादी की बातचीत चल रही थी। इस दौरान दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। युवती संजय गांधीपुरम के लेखराज मार्केट के पास किराए पर रहकर पढ़ाई करने लगी। जेल जाने के डर से शादी कर ली आरोप है कि दिसंबर 2022 में राहुल उसके कमरे पर पहुंचा और जबरन दुष्कर्म करने की कोशिश लगा। विरोध करने पर उसकी पिटाई की और डराकर शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद लगातार उसका शोषण करता रहा। इस दौरान उसने पीड़िता से 50 हजार रुपए भी छीन लिए। जब युवती ने शादी की बात कही तो राहुल ने मना कर दिया और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। पीड़िता ने गाजीपुर थाने में शिकायत दी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने 2 फरवरी को 1090 पर शिकायत की। जेल जाने के डर से राहुल ने 5 अप्रैल 2025 को कोर्ट मैरिज कर ली। चार दिन बाद आरोपी अपनी मां पुष्पा, बहन हर्षिता और एक महिला मित्र मीनाक्षी के साथ मिलकर दहेज में 10 लाख रुपए, कार और अंगूठी की मांग करते हुए उसे घर से निकाल दिया। गोमतीनगर इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला थाने से मिली शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के विभिन्न निगमों, मंडलों और आयोगों के अध्यक्षों और उपाध्यक्षों को कैबिनेट और राज्य मंत्री का दर्जा देने का फैसला किया है। सरकार ने 35 पदाधिकारियों को मंत्री का दर्जा प्रदान किया है। इसमें से 13 लोगों को कैबिनेट मंत्री और 22 लोगों को राज्य मंत्री का दर्जा मिला है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। कुल 35 पदाधिकारियों को मिला दर्जाइसमें से 13 को कैबिनेट मंत्री और 22 को राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया है। केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त अध्यक्ष 1- अनुराग सिंह देव – अध्यक्ष, छ.ग. गृह निर्माण मंडल2- भूपेन्द्र सवन्नी – अध्यक्ष, राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (CREDA)3- चंदूलाल साहू – अध्यक्ष, राज्य भंडार गृह निगम4- केदार नाथ गुप्ता – अध्यक्ष, छ.ग. राज्य सहकारी बैंक (Apex Bank)5- नीलू शर्मा – अध्यक्ष, पर्यटन मंडल6- राजा पाण्डेय – अध्यक्ष, पाठ्य पुस्तक निगम7- राजीव अग्रवाल – अध्यक्ष, इंडस्ट्रियल डेवेलपमेंट कॉर्पोरेशन8- राकेश पाण्डेय – अध्यक्ष, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड9- रामप्रताप सिंह – अध्यक्ष, भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल10- राम सेवक पैकरा – अध्यक्ष, राज्य वन विकास निगम11- संजय श्रीवास्तव – अध्यक्ष, सिविल सप्लाइज कॉर्पोरेशन12- सौरभ सिंह – अध्यक्ष, खनिज विकास निगम13- श्रीनिवास राव मद्दी – अध्यक्ष, बेवरेजेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त अध्यक्ष/उपाध्यक्ष 1- अमरजीत सिंह छाबड़ा – अध्यक्ष, राज्य अल्पसंख्यक आयोग2- भरत लाल मटियारा – अध्यक्ष, मछुआ कल्याण बोर्ड3- चंद्रहास चंद्राकर – अध्यक्ष, बीज एवं कृषि विकास निगम4- चन्द्रकांति वर्मा – उपाध्यक्ष, राज्य समाज कल्याण बोर्ड5- दीपक महस्के – अध्यक्ष, मेडिकल सर्विस कॉर्पोरेशन6- ध्रुव कुमार मिर्धा – अध्यक्ष, चर्म शिल्पकार बोर्ड7- जितेन्द्र कुमार साहू – अध्यक्ष, तेलघानी विकास बोर्ड8- डॉ. लखन लाल धीवर – उपाध्यक्ष, मछुआ कल्याण बोर्ड9- लोकेश कावड़िया – अध्यक्ष, निःशक्तजन वित्त एवं विकास निगम10- मोना सेन – अध्यक्ष, फिल्म विकास निगम11- नंदकुमार साहू (नंदे साहू) – अध्यक्ष, रायपुर विकास प्राधिकरण12- प्रफुल्ल विश्वकर्मा – अध्यक्ष, लौह शिल्पकार बोर्ड13- प्रहलाद रजक – अध्यक्ष, रजककार बोर्ड14- संदीप शर्मा – अध्यक्ष, राज्य खाद्य आयोग15- शालिनी राजपूत – अध्यक्ष, राज्य समाज कल्याण बोर्ड16- शंभू नाथ चक्रवर्ती – अध्यक्ष, माटिकला बोर्ड17- शशांक शर्मा – अध्यक्ष, संस्कृति परिषद18- सुरेन्द्र कुमार बेसरा – अध्यक्ष, अंतव्यवसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम19- सुरेश कुमार चंद्रवंशी – अध्यक्ष, कृषक कल्याण परिषद20- विकास मरकाम – अध्यक्ष, आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधि पादप बोर्ड21- डॉ. वर्णिका शर्मा – अध्यक्ष, राज्य बाल संरक्षण आयोग22- योगेश दत्त मिश्रा – अध्यक्ष, श्रम कल्याण मंडल
कैथल में बब्बूमान का शो देखने गए किशोर की मौत:बस से गिरा 17 वर्षीय वंश, NIILM यूनिवर्सिटी का छात्र
कैथल की NIILM यूनिवर्सिटी में पंजाबी सिंगर बब्बू मान का शो देखने जा रहे एक 17 वर्षीय किशोर की सड़क हादसे में मौत हो गई। किशोर अपने घर से यह कह कर गया था कि वह कार्यक्रम को देखने के लिए जा रहा है, लेकिन जैसे ही वह गांव क्योड़क के नजदीक यूनिवर्सिटी के पास पहुंचा तो उसने बस ड्राइवर को बस रोकने के लिए कहा। इस पर ड्राइवर ने बस नहीं रोकी तो किशोर उसे उतारने के चक्कर में बस से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई। किशोर की पहचान महादेव कॉलोनी निवासी 17 वर्षीय वंश के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। किशोर के पिता तरसेम सिंह ने बताया कि उसका बेटा यूनिवर्सिटी में ही कंप्यूटर साइंस प्रथम वर्ष का छात्र था। उसकी माता की मृत्यु पहले हो चुकी है। वह दो बहनों का अकेला भाई था।सदर थाना एसएचओ सनेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही उनकी टीम मौके पर पहुंच गई थी। किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया है। पुलिस मामले की आगामी जांच कर रही है। जांच के आधार पर जो तथ्य सामने आएंगे, उन्हीं के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
झांसी के एक होटल में पड़ोसी के साथ पकड़ी गई महिला ने रेप का आरोप लगाया है। कहा- पड़ोसी को पता चल गया था कि मैं शादी से पहले किसी से बात करती थी। वो ब्लेकमेल कर डेढ़ साल से मेरा यौन शोषण कर रहा था। 13 अक्टूबर को वो मुझे होटल में ले गया। वहां परिजन आ गए। तब महिला ने कहा था प्रेमी भाग गया, पड़ोसी मदद कर रहा था। इसके बाद परिजन पड़ोसी को दुकान पर ले गए और बेरहमी से पीटा था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज करके पति समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया था। आज यानी गुरुवार को महिला एसएसपी के पास पहुंची और तहरीर देते हुए पड़ोसी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सीसीटीवी फुटेज भी सौंपे। जिसमें पड़ोसी बाइक से उसे ले जाते हुए दिख रहा है। इसके बाद मामले में नया मोड़ आ गया। पुलिस ने अब मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरा मामला मऊरानीपुर कस्बे का है। पहले महिला के आरोप पढ़िए 4 लाख रुपए भी हड़प चुका है प्रेमी महिला ने कहा- मेरी शादी मऊरानीपुर में हुई थी। मेरे घर के सामने सोनू उर्फ प्रमोद आर्य रहता है। उसे पता चल गया कि मैं शादी से पहले किसी से बात करती थी। उसके पास वीडियो और फोटो भी थे। वो कहने लगा कि मुझसे बात नहीं करोगी तो वीडियो वायरल कर देंगे। मुझे मजबूरन बात माननी पड़ी। फिर मिलने बुलाने लगा। मुझे मजबूरन उससे मिलने जाना पड़ा। मैं पैसे भी लेकर जाती थी, कभी 10 हजार तो कभी 15 हजार या 25 हजार रुपए। हर बार वो पैसे लेता था। अभी तक वो 3 से 4 लाख रुपए ले चुका है। वो मेरे साथ रेप करता था। वो डेढ़ साल से मुझे परेशान कर रहा था। डर के मारे मैंने नाम नहीं लिया महिला ने आगे बताया- 13 अक्टूबर को वो मुझे मऊरानीपुर के जयंती पैलेस होटल में ले गया। वहां मेरे देवर और परिजन आ गए। तब वो मुझे धमकाने लगा कि मेरा नाम मत लेना, किसी और का नाम लेना। मैंने उसकी बात मान ली और वैसा ही किया। उसने पति को मारने की धमकी दी। इसलिए थाने में भी मैंने उसका नाम नहीं लिया। सबको बताया कि मैं किसी और के साथ गई थी। अब उसने हमारी बेइज्जती कराई है। इसलिए आज एसएसपी को शिकायत देने आई हूं। ताकि मुझे न्याय मिल सके। होटल पहुंच गए थे महिला के घरवाले मऊरानीपुर के रहने वाले स्टील कारोबारी को अपनी पत्नी के अफेयर का शक था। 13 अक्टूबर को उसकी पत्नी किसी से मिलने के लिए होटल में गई थीं। जानकारी होने पर पीछे से कारोबारी भी पहुंच गए। वहां पत्नी को प्रमोद आर्य के साथ पकड़ लिया था। तब प्रमोद आर्य ने बताया था कि मैं किसी काम से होटल गया था। वहां पड़ोसन एक युवक के साथ आई थी। इस दाैरान उसके पति व परिजन आ गए। यह देख युवक भाग गया। महिला घबरा गई और मेरे पास आकर हेल्प मांगी। तब मैं उसको पीछे वाले गेट से निकालने में मदद करने लगा। तभी पति ने हम दोनों को साथ में देख लिया। वो मुझे पकड़कर दुकान पर ले गए। वहां 6 से 7 लड़कों ने बेरहमी से पीटा। वे मुझे जान से मारना चाहते थे। बचाने आए मेरे पिता और भाई को भी पीटा। बाद में पुलिस ने आकर हम तीनों को अस्पताल पहुंचाया।
रेलवे भर्ती में डमी कैंडिडेट के जरिए नौकरी हासिल करने के बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश होने से हड़कंप मच गया है। सीबीआई की जयपुर इकाई की टीम नागौर के सर्किट हाउस पहुंची और राजेंद्र कुमार मीणा के मामले में वाट्सअप के जरिये नागौर जिले के करीब 40 जने को नोटिस जारी कर जांच शुरू कर दी। इस घोटाले में 40 लोगों को व्हाटएप के माध्यम से नोटिस के बाद नागौर सर्किट हाऊस बुलाकर बैक खाते और बयान दर्ज किए सीबीआई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशिष रस्तोगी की टीम ने राजेंद्र मीणा के साथ उनके वित्तीय लेन-देन पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। नोटिस में साफ लिखा है, आप द्वारा राजेंद्र कुमार मीणा के साथ किए गए वित्तीय लेन-देन के संदर्भ में आपका स्पष्टीकरण के तहत बयान दर्ज किए गए ।मामला 2013 की रेलवे भर्ती में जब राजेंद्र मीणा को ग्रुप डी में रेलवे की नौकरी मिली। डमी कैंडिडेट मनीष मीणा ने उसकी जगह परीक्षा दी। मनीष दौसा जिले के महुआ तहसील के बोरखेड़ा गांव का निवासी है। चयन होने के बाद राजेंद्र मीणा वेस्ट सेंट्रल रेलवे के कोटा मंडल में गुड्स ट्रेन गार्ड बन गया और कई सालों तक नौकरी करता रहा। सीबीआई ने 12 जून को इस फर्जीवाड़े के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। जांच में दोषी साबित होने पर रेलवे ने 30 जून को राजेंद्र को सेवा से बर्खास्त कर दिया। कोटा के सीनियर डीसीएम सौरभ जैन ने पुष्टि की कि पहले उसे निलंबित किया गया था, फिर बर्खास्तगी हुई।
अलवर के अरिहंत जैन ने आरएएस 2023 परीक्षा में 81वीं रैंक हासिल की है। उन्होंने यह सफलता बिना किसी कोचिंग के, जयपुर में सेल्फ-स्टडी के माध्यम से प्राप्त की। यह उनका दूसरा प्रयास था। इससे पहले, अपने पहले प्रयास में अरिहंत ने प्री और मेन्स परीक्षा उत्तीर्ण कर ली थी, लेकिन इंटरव्यू में सफल नहीं हो पाए थे। उस समय उनकी 1155वीं रैंक थी, जिसके कारण उन्हें कोई पद नहीं मिला था। अरिहंत ने बताया कि उन्होंने दोनों ही प्रयासों में किसी भी कोचिंग संस्थान का सहारा नहीं लिया। उन्होंने 2021 से जयपुर के गांधीनगर स्थित एक छात्रावास में रहकर अपने दोस्तों के साथ मिलकर आरएएस की तैयारी की। उनके सभी दोस्त भी इसी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। उनके पिता जिनेंद्र जैन और मां इंदिरा जैन दोनों शिक्षक हैं। बचपन से ही उनके माता-पिता ने उन्हें सिविल सेवाओं में जाने के लिए प्रेरित किया था। अरिहंत ने बताया कि माता-पिता के सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने ऐसे ही दोस्त बनाए जो आरएएस की तैयारी कर रहे थे। अरिहंत अपने चचेरे बड़े भाई अंकित जैन से भी प्रेरित हुए, जो कोटा में एडिशनल एसपी के पद पर कार्यरत हैं। मौजूदा समय में अरिहंत जिस कमरे में रहते हैं, वहां उनके साथ चार दोस्त भी रहते हैं, जो सभी आरएएस की तैयारी कर रहे हैं। डेढ़ साल पहले अरिहंत का चयन ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती में हुआ था। 2024 में वह राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामसिंहपुरा में बच्चों को पढ़ा रहे थे। अरिहंत का कहना है कि आज भी सरकारी स्कूलों में इन्फ्रास्ट्रक्चर पर काम करने की जरूरत है। वहीं बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए शिक्षकों को भी अपग्रेड होकर डिजिटल थीम पर बच्चों को शिक्षित करना होगा।
सरगुजा जिले के ग्राम कुम्हरता में गुरुवार को चंगाई सभा के आयोजन में धर्मांतरण का आरोप लगा हिंदुवादी संगठनों ने हंगामा कर दिया। चंगाई सभा में 50 से अधिक ग्रामीण पहुंचे थे। विरोध होने पर चंगाई सभा में बाहर से आए लोग भागने लगे, जिन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। मामले में दरिमा पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को कुम्हरता के गवरडांड़ में झकल राम के घर सीतापुर चलता निवासी जयप्रकाश साव और ग्राम मंगारी निवासी अजीत कुमार कुजूर द्वारा चंगाई सभा का आयोजन किया गया था। आयोजन में 50 से अधिक लोगों को एकत्र कर ईसाई धर्म का प्रचार किया जा रहा था। साथ ही लोगों को ईसाई धर्म में शामिल होने पर फायदे बताए जा रहे थे। ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली तो इसकी सूचना हिंदुवादी संगठन के पदाधिकारियों को दी गई। चंगाई सभा में हंगामा, भागने लगे धर्म प्रचारक हिंदुवादी संगठनों के लोग स्थानीय ग्रामीणों के साथ आयोजन स्थल पर पहुंचे और धर्म परिवर्तन का आरोप लगा हंगामा कर दिया। हंगामे की सूचना दरिमा पुलिस को दी गई। हंगामा बढ़ने पर बाहर से आए धर्म प्रचारक जय प्रकाश साव और अजीत कुमार कुजूर भागने लगे। उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया गया। हंगामे की सूचना मिलने पर दरिमा पुलिस मौके पर पहुंची। हिंदुवादी संगठनों के लोगों एवं ग्रामीणों ने दोनों धर्म प्रचारकों एवं घर में चंगाई सभा का आयोजन करने वाले झकल राम को पुलिस के हवाले कर दिया। हिंदुवादी संगठनों के लोगों ने आरोप लगाया कि यहां धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हुए मतांतरण के लिए प्रलोभन दिया जा रहा था। सभा में उपस्थित लोगों को झांसा दिया जा रहा था कि वे मत परिवर्तन कर लेंगे तो उनकी सारी बीमारी दूर हो जाएगी। कष्टों का निवारण हो जाएगा। थाने में भी हंगामा, तीन के खिलाफ FIRमामले में लिखित शिकायत पर पुलिस ने जयप्रकाश साव व अजीत कुजूर और घर के मालिक झकल राम को हिरासत में ले लिया। तीनों को लेकर पुलिस थाने पहुंची तो ग्रामीण थाने पहुंच गए और कार्रवाई का विरोध किया। पुलिस ने सभी को समझाकर वापस भेज दिया। SDOP अंबिकापुर (ग्रामीण) तुल सिंह ने बताया कि सोमेश्वर यादव की रिपोर्ट पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम की धारा 4 तथा धारा 299 BNS के तहत अपराध दर्ज किया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) की भूमि एवं संपत्ति निस्तारण समिति की बैठक मंगलवार को जयपुर विकास आयुक्त आनंदी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण भूमि आवंटन प्रस्तावों पर चर्चा कर निर्णय लिए गए। बैठक में दीपावली से पहले जयपुर वासियों के लिए बड़ी राहत देते हुए यह फैसला किया गया कि अमृत कुंज आवासीय योजना में आवंटन से शेष रहे 60 भूखंड धारियों को रिप्लानिंग के बाद भूखंड आवंटित किए जाएंगे। यह निर्णय लंबे समय से प्रतीक्षित भूखंड धारकों के लिए बड़ी सौगात साबित होगा। प्राधिकरण ने राइजिंग राजस्थान अभियान के तहत भी कई निवेशकों को भूमि आवंटन के प्रस्तावों को मंजूरी दी। इनमें प्रेम कार्गो एंड मुवर्स ,टेक्नो मैनेजर सोसायटी ऑफ एडवांस लर्निंग एवं ग्रामोथान जैसे संस्थानों को भूमि आवंटन के निर्णय शामिल हैं। इन परियोजनाओं से रोजगार और निवेश के नए अवसर सृजित होंगे। बैठक में हुए प्रमुख फैसले
संभल पुलिस जावेद हबीब के मुंबई ठिकाने पर जाएगी:कोर्ट से सर्च वारंट लिया, अवैध कमाई होगी जब्त
संभल पुलिस हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के मुंबई स्थित ठिकाने पर जाएगी। यह कार्रवाई फॉलिकल ग्लोबल कंपनी बनाकर सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में की जा रही है। पुलिस ने इस संबंध में कोर्ट से सर्च वारंट प्राप्त कर लिया है। संभल एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि थाना रायसत्ती में कुल 32 लोगों की शिकायतें मिली थीं, जिनकी जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि जावेद हबीब और उनके बेटे अनोस हबीब, संभल निवासी सैफुल तथा परिवार के अन्य सदस्यों ने मिलकर एक कंपनी बनाई और लोगों से 5 से 7 करोड़ रुपये तक की ठगी की है। पुलिस टीम कल जावेद हबीब के दिल्ली स्थित पते पर सर्च वारंट लेकर गई थी, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। अब पुलिस मुंबई वाले पते पर जाकर पूछताछ करेगी। एसपी ने चेतावनी दी है कि यदि हबीब ने सहयोग नहीं किया तो उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी कर गिरफ्तारी की जाएगी। जावेद हबीब या उनके परिवार का कोई सदस्य देश छोड़कर न जा सके, इसके लिए लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया है। एसपी बिश्नोई ने यह भी बताया कि 'जराइम की दुनिया' से कमाए गए पैसे को 107 BNS के तहत जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी, ताकि पीड़ितों को उनका पैसा वापस दिलाया जा सके। थाना रायसत्ती पुलिस ने 32 पीड़ितों की शिकायत पर जावेद हबीब, उनके बेटे अनोस हबीब और संभल निवासी सैफुल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। थानाध्यक्ष बोविंद्र ने बताया कि 150 से अधिक लोग इस धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं। पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि 24 अगस्त 2023 को रॉयल पैलेस सरायतरीन में FLC कंपनी के बारे में मीटिंग के बहाने सैफुल ने 70 प्रतिशत मुनाफे का आश्वासन देकर लोगों से FLC कंपनी के कॉइन में मोटी रकम निवेश करवाई और बाद में धमकी दी।
कुशीनगर के अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में एक 16 वर्षीय युवक ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। युवक ने कथित तौर पर परिजनों द्वारा मोबाइल फोन दिलाने से इनकार करने के बाद यह कदम उठाया। मृतक की पहचान बसंतपुर निवासी ओमप्रकाश सिंह के पुत्र सत्यम सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, सत्यम अपने घर पर परिजनों से मोबाइल फोन की मांग कर रहा था। परिजनों ने उसे दिवाली पर फोन दिलाने का आश्वासन दिया था। गुरुवार को स्कूल से घर लौटने के बाद सत्यम ने घर को सूना देखकर फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। परिजन उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपराइच ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। अहिरौली थाने से उपनिरीक्षक गिरजेश कुमार और कांस्टेबल पंकज यादव मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
मुरैना में ढाक पुरा गांव से सिंथेटिक दूध बनाने का बड़ी मात्रा में सामान मिला है । खाद्य विभाग ने मिले गए सामान का जांच सैंपल लिए है। महुआ थाना पुलिस, खाद्य विभाग, राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने ढाक पुरा गांव में केशव गुर्जर के घर छापामार कार्यवाही करते हुए बड़ी मात्रा में सिंथेटिक दूध बनाने का सामान जब्त किया है। सर्चिंग के दौरान 600 लीटर सोर्बिटल 8 बोरी ग्लूकोज पाउडर 1 कैन हाइड्रोजन पेरोक्साइड जब्त किया है। आरोपी अपना घर छोड़ फरार हो गया है। खाद्य विभाग ने पकड़े गए सामान की जांच हेतु सैंपलिंग की है। मिलावट खोर केशव गुर्जर ने सिंथेटिक दूध बनाने का सामान घर पर नहीं बल्कि अपनी भैंसों के तबेले में छुपा रखा था। कार्यवाही करने गए संयुक्त टीम ने केशव के घर के बाद भैंसों के तबेले में सर्चिंग की तो सामान मिला। अंबाह एसडीएम रामनिवास सिकरवार अनुसार ढाक पुरा में सामान मिला है जिस पर खाद्य विभाग ने सैंपलिंग कर कार्यवाही की है । जब्त सामान को महुआ थाने में रखवाया गया है । अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
हरदोई जनपद के पिहानी थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक 65 वर्षीय महिला ने भैंसटा नदी में छलांग लगा दी। महिला की पहचान मुन्नी पत्नी अशरफ के रूप में हुई। वह मोहल्ला कोट, पिहानी की रहने वाली थी। सूचना मिलने पर पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और महिला की तलाश शुरू की। जानकारी के अनुसार, मुन्नी गुरुवार दोपहर शाहबाद मोड़ के पास पहुंचीं और अचानक नदी में कूद गईं। स्थानीय लोगों ने यह घटना देखी और तुरंत पुलिस को सूचित किया। कुछ लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन महिला गहरे पानी में समा गईं। पिहानी कोतवाली पुलिस, गोताखोर दल और रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। देर शाम तक महिला का पता नहीं चल सका था और तलाश अभियान जारी था। पुलिस ने बताया कि महिला की पहचान हो चुकी है। पुलिस के अनुसार, मुन्नी विधवा थीं और उनके पति की मृत्यु चार वर्ष पूर्व हो चुकी थी। उनके एक बेटा और दो विवाहित बेटियां हैं। परिजनों ने बताया कि पति की मौत के बाद से मुन्नी मानसिक रूप से परेशान रहती थीं। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।
बड़गांव के अंबेरी में लगा ग्रमीण सेवा शिविर:बंटवारों के प्रकरण निपटाए, फसल बीमा पॉलिसी दी
बड़गांव उपखंड में सेवा पर्व पखवाड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत अंबेरी में ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में आठ कृषकों को फसल बीमा पॉलिसी एवं दस लोगों पशु मंगला बीमा पॉलिसी का वितरण उपखंड अधिकारी लतिका पालीवाल एवं प्रधान प्रतिभा नागदा, उप प्रधान प्रताप सिंह राठौड़ ने किया। साथ ही राजस्व विभाग में किए गए बंटवारों के प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कर लोगों को राहत दी गई। शिविर में ग्राम पंचायत एवं वन विभाग के सहयोग से पौधरोपण किया गया। इस दौरान नायब तहसीलदार रमेश सिंह राजपुरोहित, सहायक विकास अधिकारी हितेश जोशी, पंचायत समिति सदस्य हीरालाल डांगी, समाजसेवी कालूलाल गायरी, सरपंच रसकी बाई गमेती मौजूद रही।
नीमच जिले के सिंगोली में पंक्चर की दुकान चलाने वाले 62 साल के ख्वाजा हुसैन ने सोशल मीडिया ग्रुप में स्थानीय कांग्रेस नेता पंकज तिवारी द्वारा शेयर किए गए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा का बयान स्टेटस पर लगा दिया। ख्वाजा का आरोप है कि उसका व्हाट्सएप स्टेटस मात्र 9 लोग देख पाए और पुलिसकर्मी उसकी दुकान पर पहुंच गए। उसे थाने लेकर चले आए। सिंगोली पुलिस ने ख्वाजा के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। मामले की जानकारी दिल्ली तक पहुंची तो पवन खेड़ा ने स्थानीय कांग्रेस नेताओं के जरिए ख्वाजा के परिवार से बात की और उसकी जमानत करवाई। सिंघार बोले-अधिकारियों का हिसाब किया जाएगा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने लिखा- नीमच जिले के सिंगोली में कांग्रेस कार्यकर्ता ख्वाजा हुसैन (62 वर्ष) को पुलिस ने दो दिन पूर्व पार्टी का एक बयान व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाने के कारण एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था।जब आज यह मामला संज्ञान में आया, तब उनकी मदद की गई और देर शाम वे जेल से रिहा हो गए। भाजपा, आरएसएस कितना भी सत्ता का दुरुपयोग कर ले, पर जननायक राहुल गांधी के सच्चे सिपाही विचारधारा की लड़ाई लड़ते रहेंगे और जीतेंगे। जैसा कि राहुल गांधी कहते हैं, सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के इशारे पर असंवैधानिक कार्रवाई करने वाले अधिकारियों का भी हिसाब किया जाएगा। मुस्लिम होने के कारण गिरफ्तार किया गया: पवन खेड़ा मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार कितनी डरपोक है कि एक निर्दोष व्यक्ति को मेरी RSS के खिलाफ की गई प्रेस वार्ता को शेयर करने पर सिर्फ इसलिए गिरफ्तार किया कि वो मुस्लिम है। मैं ख्वाजा हुसैन के परिवार से संपर्क में हूं और कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष व पंकज तिवारी के हस्तक्षेप से अभी अभी उनकी ज़मानत पर रिहाई हुई है। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तरुण बाहेती, कांग्रेसी कार्यकर्ता पंकज तिवारी आदि ने जमानत करवाने में बहुत सहायता की। यह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का घिनौना चेहरा है। ये है पूरा मामलानीमच के सिंगोली में पंक्चर की दुकान चलाने वाले 62 साल के ख्वाजा हुसैन ने स्थानीय कांग्रेस नेता पंकज तिवारी द्वारा शेयर की गई एक पोस्ट अपने व्हाट्सएप पर लगा ली। इस पोस्ट में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा की तस्वीर उस बयान के साथ लगी थी जिसमें खेड़ा ने केरल में एक युवा इंजीनियर का आरएसएस के कार्यकर्ताओं द्वारा यौन शोषण करने का आरोप लगाकर आत्महत्या करने का मामला था। खेड़ा के पोस्ट में लिखा था- इस संगठन में भेड़ की खाल पहनकर भेड़िए छिपे बैठे हैं। 100 साल मनाया जा रहा है। सिक्का जारी हो रहा, डाक टिकट जारी हो रहा और अंदर कुछ और ही चल रहा है।हुसैन ने बताया कि 13 तारीख को शाम को 7 बजे दुकान पर बैठा था जिसमें तीन पुलिस वाले आए मुझे उठाकर थाने ले गए। थाने में मेरा मोबाइल टीआई ने ले लिया। मेरे मोबाइल की जब्ती दो बजे दिखाई। इस दौरान उन्होंने मेरे मोबाइल में क्या- क्या किया वो मुझे नहीं मालूम। मुझे थाने में मां बहनों की गालियां दी और पीटा। जबकि ये पोस्ट एक ग्रुप में डली हुई थी। उसे मैंने शेयर कर दिया। इसके बाद हमारे साथ टीआई बहुत अत्याचार कर रहा है। जब भी मिलता है गाली गलौज करता है। सिर्फ अल्पसंख्यकों को परेशान करता है। मुस्लिमों के साथ बहुत अत्याचार कर रहे हैं। मुझे बोला कि सुबह 9 बजे आना जब हम गए तो फिर गालियां दी और दिन भर बिठाए रखा। दिन में दो बजे तहसीलदार से टीआई ने बोलकर मेरी जमानत खारिज करा दी और मुझे जेल भेज दिया। ये खबर भी पढ़ें... पवन खेड़ा बोले- मोदी-शाह में लगी झूठ बोलने की होड़ कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन खेड़ा ने कहा है कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी में झूठ बोलने की होड़ लगी है। शाह को लगता है कि मोटा भाई कहीं ज्यादा झूठ न बोल जाएं, और इसलिए वे झूठ पर झूठ बोलते जा रहे हैं। इनका फैक्ट चेक करते रहने की जरूरत है।पूरी खबर पढ़ें
पानीपत में गुरुवार रात साढ़े 8 बजे दो दोस्तों में मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। शहर के अर्जुन नगर में दो दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि एक युवक ने अपने ही दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी ने चाकू से वार कर दोस्त के गले पर चोट पहुंचाई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायल युवक को सिविल अस्पताल पानीपत पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार किया गया। हालत गंभीर होने के चलते उसे कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल रेफर कर दिया गया। सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों ने बताया कि घायल युवक की अर्जुन नगर निवासी अभिजीत पुत्र सीताराम है। उसके गले में चाकू से गहरी चोट आई है। डॉक्टरों ने कहा कि समय पर उपचार मिलने से उसकी जान फिलहाल बच गई। पुलिस जानकारी में जुटी पुराना औद्योगिक थाना प्रभारी देवेंद्र ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों युवक आपस में दोस्त थे और किसी व्यक्तिगत बात को लेकर झगड़ा हुआ था। फिलहाल घायल को करनाल रेफर कर दिया गया है और पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि जैसे ही घायल की स्थिति सामान्य होगी उससे पूछताछ कर पूरी घटना का कारण स्पष्ट किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा विभाग में शीतला सिंह पटेल को प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान शीतला सिंह पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछड़े वर्ग के लोगों के साथ सरकार द्वारा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि चाहे नौकरी हो या कोई सरकारी योजना, पिछड़े वर्ग के लोगों को हमेशा लाभ से वंचित रहना पड़ा है। पटेल ने ओबीसी समुदाय के लोगों से एकजुट होकर चलने और जात-पात का भेदभाव मिटाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार जाति के नाम पर लोगों को बांट रही है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी को सत्ता में लाने की बात दोहराई और राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' तथा 'न्याय यात्रा' का जिक्र किया। उन्होंने लोगों को उनके हक के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जिसकी जितनी आबादी है, उसे उतनी भागीदारी मिलनी चाहिए और आरक्षण सुनिश्चित होना चाहिए। पटेल ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी ही ओबीसी और पिछड़ों को आगे लाती रही है और आगे भी लाती रहेगी। उन्होंने बताया कि लगातार पिछड़ी जाति के लोग कांग्रेस पार्टी से जुड़ रहे हैं। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे 'आशु', युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सूरज वर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला सचिव स्वतंत्र साहनी और कांग्रेस कार्यकर्ता निसार अहमद सहित कई लोग उपस्थित रहे। शीतला सिंह पटेल ने अपनी पिछली जिम्मेदारियों को ईमानदारी से निभाने की बात कही और आगे भी कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को पूरी निष्ठा से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
गाजीपुर-वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द:परिचालन कारणों से अगले आदेश तक निरस्त रहेंगी
रेलवे प्रशासन ने गाजीपुर सिटी से चलने वाली दो प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों को अगले आदेश तक रद्द कर दिया है। इनमें गाड़ी संख्या 14611 गाजीपुर सिटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 14612 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस शामिल हैं। यह निर्णय परिचालन संबंधी कारणों से लिया गया है।इन ट्रेनों के निरस्तीकरण की सूचना पहले भी जारी की गई थी, जिसे अब अनिश्चित काल तक बढ़ा दिया गया है। रेलवे ने बताया कि यह निर्णय रखरखाव कार्यों और संचालन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले संबंधित रेलवे स्टेशन या आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर नवीनतम जानकारी प्राप्त कर लें।इन दोनों ट्रेनों के रद्द होने से गाजीपुर, वाराणसी और लखनऊ होते हुए जम्मू-कटरा जाने वाले यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि परिचालन व्यवस्था सुचारु होते ही इन ट्रेनों को फिर से शुरू करने की कार्रवाई की जाएगी। यात्रियों से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल रेलवे के आधिकारिक माध्यमों से प्राप्त जानकारी पर ही भरोसा करें।
खंडवा में एक 22 साल के युवक ने आत्महत्या कर ली। बताया गया कि लड़की द्वारा परेशान किए जाने की वजह से चारामार (खरपतवार नाशक) नामक जहरीली दवाई पी ली। आत्महत्या से पहले उसने अपने पिता को फोन किया था, उन्हें बताया कि एक लड़की से बहुत परेशान है। मुझसे बर्दाश्त नहीं हो रहा था... इसलिए मैंने ये कदम उठा लिया। मामला खंडवा जिले के हरसूद थाना क्षेत्र के पाटाखाली गांव का है। मृतक की पहचान रोहित (22) पिता रामनिवास माणिक के रूप में हुई है। रोहित के पिता रामनिवास पेशे से किसान हैं। युवक ने जहरीला पदार्थ बुधवार दोपहर खाया था, गुरुवार को उसकी मौत हो गई। पिता से बोला- लड़की की वजह से यह कियापरिजनों के अनुसार, रोहित ने बुधवार दोपहर में घर पर ही जहरीली दवाई पी ली। दवा पीने के बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी, तो उसने अपने पिता को फोन किया और बताया कि वह एक लड़की से बहुत परेशान है और इसलिए यह कदम उठा रहा है। उसने अपने पिता से कहा, मुझसे बर्दाश्त नहीं हो रहा था... इसलिए मैंने ये कदम उठा लिया। रोहित को गंभीर हालत में तत्काल हरसूद के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे खंडवा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। गुरुवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कक्षा 10 तक की थी पढ़ाईरोहित दसवीं कक्षा तक शिक्षित था और खेती के काम में अपने पिता की मदद करता था। वह दो भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बेटे की मौत से पिता रामनिवास माणिक गहरे सदमे में हैं। मर्ग डायरी मिलने के बाद जांच करेगी पुलिसखंडवा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। मोघट थाने में मर्ग कायम होने के बाद डायरी हरसूद थाने भेजी जाएगी, जिसके बाद हरसूद पुलिस मामले की जांच करेगी। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह लड़की कौन थी और उसने रोहित को क्यों परेशान किया। पुलिस रोहित के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल्स भी खंगाल रही है। ताकि मामले की तह तक पहुंचा जा सके।
जालौन के डकोर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करुई बुजुर्ग में गुरुवार सुबह जसवंत अहिरवार ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में शोक छा गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, जसवंत अहिरवार अपने बेटे साहिल और वृद्ध मां मटरा वाली के साथ रहता था। वह मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता था। कई साल पहले उसकी पत्नी का निधन हो गया था, जिसके बाद से वह अक्सर शांत और अकेला रहता था। गुरुवार सुबह जसवंत अपने कमरे में साड़ी के फंदे से लटका मिला। जब उसकी मां मटरा वाली ने कमरे में देखा, तो बेटे को फंदे पर लटका पाकर उन्होंने शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और जसवंत के भाई अरविंद ने तत्काल डकोर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी विजय कुमार पांडेय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा की कार्यवाही पूरी की। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। हालांकि, परिजनों का मानना है कि जसवंत मानसिक तनाव और अकेलेपन के कारण परेशान था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
देवरिया जिले की रुद्रपुर तहसील में गुरुवार शाम एंटी करप्शन गोरखपुर की टीम की कार्रवाई से हड़कंप मच गया। टीम ने आरके दफ्तर के एक निजी कर्मचारी अरविंद श्रीवास्तव को कथित रिश्वतखोरी के आरोप में हिरासत में लिया, लेकिन कुछ ही देर बाद कर्मचारियों और अधिवक्ताओं के दबाव में उसे छोड़ दिया और बिना कोई स्पष्टीकरण दिए लौट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुरुवार शाम करीब तीन बजे एंटी करप्शन की दो गाड़ियां (एक बोलेरो और एक पुलिस वाहन) तहसील परिसर पहुंचीं। टीम के सदस्य सीधे आरके दफ्तर गए और अरविंद श्रीवास्तव को हिरासत में ले लिया। टीम जब आरोपी को लेकर तहसील से बाहर जाने लगी, तो परिसर में कर्मचारियों और अधिवक्ताओं की भीड़ जमा हो गई। उन्होंने एंटी करप्शन टीम को घेर लिया और कार्रवाई पर सवाल उठाने लगे। बढ़ते दबाव के कारण टीम को बैकफुट पर आना पड़ा और बिना किसी आधिकारिक बयान या गिरफ्तारी की पुष्टि किए अरविंद श्रीवास्तव को छोड़कर वापस लौटना पड़ा। इस घटनाक्रम के बाद तहसील परिसर में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। लोग सवाल उठा रहे हैं कि यदि टीम ठोस शिकायत पर कार्रवाई करने आई थी, तो आरोपी को छोड़ने की क्या वजह थी? और यदि मामला संदेहास्पद था, तो पहले गिरफ्तारी क्यों की गई? सूत्रों के मुताबिक, अरविंद श्रीवास्तव पिछले लगभग 20 वर्षों से आरके दफ्तर में निजी कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं। तहसील के कई कामकाज में उनकी भूमिका लंबे समय से चर्चा में रही है। स्थानीय सूत्रों का यह भी कहना है कि तहसील में भ्रष्टाचार और निजी कर्मचारियों के माध्यम से धन उगाही की शिकायतें लगातार मिलती रही हैं। हालांकि, एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई और अचानक पीछे हटने से पूरे मामले पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। न तो टीम की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी किया गया और न ही स्थानीय प्रशासन को कोई रिपोर्ट सौंपी गई है।
जालौन के कालपी कोतवाली क्षेत्र के जोल्हूपुर गांव में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। गुरुवार दोपहर मदारीपुर रोड पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय में स्थानीय लोगों ने शव देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। कोतवाली पुलिस और विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने शव के पास मौजूद सामान की तलाशी ली, लेकिन मृतक की पहचान से जुड़ा कोई दस्तावेज़ या पहचान पत्र नहीं मिला। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। कोतवाली प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त और बीमार प्रतीत हो रहा है। जानकारी के अनुसार, वह पिछले दो दिनों से प्रतीक्षालय में लेटा हुआ था। संभवतः उसकी मौत किसी गंभीर बीमारी के कारण हुई है, हालांकि वास्तविक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस ने मृतक की पहचान कराने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। वहीं, स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर चिंता है कि जोल्हूपुर और मदारीपुर रोड क्षेत्र में लगातार अज्ञात शव क्यों मिल रहे हैं। यह इस क्षेत्र में अज्ञात शव मिलने का पहला मामला नहीं है। इसी स्थान पर पहले भी कई बार अज्ञात शव बरामद हो चुके हैं। गत 2 फरवरी को भी इसी जगह से कुछ दूरी पर जंगल में एक युवक की जली हुई लाश मिली थी। उसी समय थोड़ी दूरी पर एक और शव मिला था, जिसके पास से जहरीले पदार्थ के अवशेष बरामद हुए थे। आठ महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी उन शवों की पहचान नहीं हो पाई है।
खरखौदा में खेत जुताई के दौरान ट्रैक्टर रोटावेटर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। यह घटना गुरुवार को हुई, जब 35 वर्षीय अंकित त्यागी अपने खेत में काम कर रहा था। मोहल्ला तिहाई निवासी अंकित पुत्र रतीश त्यागी गुरुवार को अपने खेतों में ट्रैक्टर रोटावेटर से जुताई कर रहा था। उसके पिता के खेत पर आने के बाद, अंकित ट्रैक्टर उन्हें सौंपकर बाजार से बीज लेने चला गया। शाम को खेत पर वापस आने पर, वह रोटावेटर पर पैर रखकर ट्रैक्टर पर चढ़ने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिरकर रोटावेटर की चपेट में आ गया। अंकित की चीख सुनकर उसके पिता को घटना का पता चला। उन्होंने तुरंत ट्रैक्टर रोका, लेकिन तब तक अंकित की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पिता ने तुरंत अन्य परिजनों को घटना की सूचना दी। अचानक हुए इस हादसे से परिवार में शोक छा गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव को घर लाकर श्मशान घाट ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया।
देश के सबसे बड़े नक्सल समर्पण से पहले शांति वार्ता की पेशकश करने वाले सीसी मेंबर रूपेश का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में उन्होंने अपने साथियों से आत्मसमर्पण करने की अपील की है, साथ ही संगठन में फूट की पुष्टि भी की है। यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब पिछले तीन दिनों में 250 से अधिक नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। रूपेश ने वीडियो में कहा कि नक्सल संगठन का एक गुट उनकी आत्मसमर्पण की परिस्थितियों को समझने को तैयार नहीं है और उनसे नाराज है। उन्होंने जोर देकर कहा कि उन्हें अपने साथियों की जान की फिक्र है और वे केवल सशस्त्र आंदोलन छोड़ रहे हैं, ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर उनकी विचारधारा अभी भी कायम है। नक्सल संगठन में दो फाड़ रूपेश का यह वीडियो सामने आने के बाद नक्सल संगठन में दो फाड़ होने की पुष्टि हो चुकी है। आज बीजापुर में 140 से अधिक नक्सली हथियारों के साथ आत्मसमर्पण कर रहे हैं। बीते दो दिनों में 250 से अधिक नक्सलियों के आत्मसमर्पण के बाद नक्सल संगठन पूरी तरह बिखर चुका है। 2026 तक नक्सल मुक्त बस्तर की उम्मीद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी 'एक्स' पर पोस्ट कर उत्तर बस्तर और माड़ इलाके के नक्सल मुक्त होने को लेकर उम्मीद जताई है। इससे अब यह उम्मीद की जा रही है कि मार्च 2026 से पहले ही बस्तर नक्सल मुक्त हो सकता है। पिछले तीन दिनों में 250 से अधिक नक्सलियों का आत्मसमर्पण पिछले तीन दिनों में नक्सलियों के आत्मसमर्पण में तेजी देखी गई है। गढ़चिरौली में 61 नक्सलियों ने 50 हथियारों के साथ, कांकेर में 50 नक्सलियों ने 39 हथियारों के साथ, और अब बीजापुर में 140 नक्सलियों ने 70 हथियारों के साथ आत्मसमर्पण किया है। इस दौरान कुल 159 हथियार पुलिस के पास वापस आ चुके हैं, जो पहली बार है कि दो दिन के भीतर इतनी बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। एक गुट अभी भी सरेंडर को तैयार नहींलगातार हो रहे बड़े सरेंडर के बीच अभी भी नक्सलियों का एक बड़ा गुट, जिसका लीडर हिड़मा है, वो सरेंडर के लिए तैयार नहीं है। ऐसे में बस्तर से पूरे नक्सलवाद के खात्मे को लेकर अभी भी प्रश्न चिन्ह बना हुआ है। अब देखना ये होगा कि बस्तर में तैनात फोर्स इस गट से कैसे निपटती है। 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद के खात्मे को लेकर हिड़मा की ये बटालियन ही सबसे बड़ी चुनौती है।
सिंगरौली कलेक्टर कार्यालय परिसर में गुरुवार को लगाया गया रोजगार मेला अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गया। जिले के युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से 13 कंपनियों ने इसमें हिस्सा लिया, लेकिन बड़ी संख्या में पहुंचे आवेदकों को भारी निराशा हाथ लगी। मेले में कुल 761 पुरुष और 123 महिलाएं, यानी कुल 884 आवेदक पहुंचे थे। मेले में अदानी पावर, रिलायंस सासन पावर, रिलायंस कोल माइंस, हिंडालको, जयप्रकाश पावर वेंचर्स, तिरुमला इंडस्ट्रीज सहित कुल 13 प्रमुख कंपनियां शामिल थीं। उच्च शिक्षित युवाओं को नहीं मिला अवसर मेले में आए कई उच्च शिक्षित (हायर एजुकेशन प्राप्त) युवाओं ने शिकायत की कि उन्हें आवेदन जमा करने का मौका ही नहीं मिला। आवेदक पवन कुमार ने बताया कि वह उच्च शिक्षा प्राप्त हैं, लेकिन यहां आई कंपनियों ने उनका आवेदन तक नहीं लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि मेले में बहुत सी कंपनियों के काउंटर खाली पड़े थे, जिसके कारण वे अपनी योग्यतानुसार नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर पाए। इसी तरह, एक अन्य आवेदक राजेश कुमार ने अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि वह उच्च योग्यताधारी हैं और निजी क्षेत्र में नौकरी चाहते हैं, लेकिन यहां कोई आवेदन लेने वाला है ही नहीं। रोजगार अधिकारी ने माना भीड़ ज्यादा मेले में फैली अव्यवस्थाओं के संबंध में जब रोजगार अधिकारी एनके पटेल से बात की गई तो उन्होंने स्वीकार किया कि भीड़ अधिक होने के कारण थोड़ी अव्यवस्था उत्पन्न हुई है। पटेल ने कहा, ज्यादा संख्या में रोजगार पाने के लिए लोग यहां पहुंच गए हैं, इसलिए थोड़ी अव्यवस्था हो गई है। हालांकि, उन्होंने यह दावा भी किया कि हर कंपनी के प्रतिनिधि मौके पर मौजूद रहे और वे लगातार लोगों के आवेदन ले रहे थे। बहरहाल, बड़ी संख्या में पहुंचे बेरोजगारों को बिना आवेदन दिए लौटना पड़ा, जिससे जिले में रोजगार मेलों के आयोजन और प्रबंधन पर सवाल खड़े हो गए हैं।
गोरखपुर सेंट जोसेफ स्कूल में पहुंचे डीआईजी:छात्राओं को महिला सशक्तिकरण, कानून और अधिकारों की जानकारी
गोरखपुर के सेंट जोसेफ स्कूल में नारी शक्तिकरण अभियान के तहत सोमवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अथिति की भूमिका में डीआईजी एस चन्नप्पा और सिटी मजिस्ट्रेट एसपी उपस्थित रहें। इस दौरान डीआईजी एस चन्नप्पा ने छात्राओं को प्रदेश के अंदर महिलाओं के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया। इसके अलावा छात्राओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। साथ ही साइबर सुरक्षा के बारे विस्तृत चर्चा कर उसकी जानकारी दी। वहीं महिलाओं के अधिकार, शिक्षा के महत्व और आत्मरक्षा के उपाय को भी विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि किस तरह एक महिला अपने अधिकार को समझ कर सशक्त बनेगी। और जब वह सशक्त बनेगी तो देश के विकास में योगदान दे पाएगी। साथ ही अपने साथ अन्य महिलाओं की सुरक्षा भी कर सकती है। उन्होंने महिलाओं के हित में बने विभिन्न कानूनों की जानकारी भी दी। स्कूल प्रशासन की ओर से महिलाओं के अधिकारों और सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजित किया गया था। क्वेश्चन-आंसर सेशन में छात्राओं ने पूछा सवाल कार्यक्रम के दौरान सभी छात्राओं ने उत्साह से हिस्सा लिया। उनके भागीदारी को और बढ़ने के लिए क्वेश्चन-आंसर सेसन का आयोजन भी किया गया था। जिसमें छात्राओं ने डीआईजी से सवाल कर अपने जिज्ञासा को शांत किया। समाज में जगह बनाने के लिए प्रेरित सेंट जोसफ स्कूल के प्रिंसिपल फादर थॉमस फिलिप ने कहा- हमारा उद्देश्य निरंतर प्रयास करना है कि स्टूडेंट्स को न केवल शैक्षिक रूप से सशक्त बनाएं बल्कि उन्हें आत्मनिर्भरता और योग्यता के बल पर समाज में अपनी जगह बनाने के प्रति भी जागरूक करें । इस कार्यक्रम में एसपी सिटी अभिनव त्यागी, डिप्टी एसपी दीपांशी राठौर, सीओ रवि कुमार सिंह, महिला मिशन टीम के सदस्य, वाइस प्रिंसिपल फादर जार्ज और अन्य टीचर्स मौजूद रहें।
जैसलमेर में हुए बस अग्निकांड के बाद चित्तौड़गढ़ में प्राइवेट बसों की सख्त जांच शुरू हो गई है। सभी निजी बसों के फिटनेस, इंश्योरेंस, रजिस्ट्रेशन और परमिट की गहन जांच की जा रही है। हालांकि इस सख्त कार्रवाई के बीच आम यात्रियों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार शाम करीब 5 बजे नीमच से चित्तौड़गढ़ होते हुए हरिद्वार जा रही गणेश ट्रावेल्स की एक बस को ओछड़ी टोल नाके पर रोक लिया गया। परिवहन विभाग की टीम ने जब बस के ड्राइवर और कंडक्टर से सभी डॉक्यूमेंट्स मांगे, तो वे पूरी तरह सही नहीं निकले। इसके बाद बस को कलेक्ट्री परिसर लाया गया और वहां से पंचायत समिति कार्यालय के बाहर खड़ा कर दिया गया। अस्थियां लेकर हरिद्वार जा रहा था परिवार बस में करीब 20 यात्री सवार थे, जिनमें से अधिकतर हरिद्वार जा रहे थे। अरनिया पंथ, चित्तौड़गढ़ निवासी मुकेश साहू ने बताया कि उनकी मां का निधन हो गया था और वे उनकी अस्थियां लेकर हरिद्वार जा रहे थे। लेकिन जांच के कारण उन्हें बीच रास्ते में रोक दिया गया, जिससे वे और अन्य यात्री घंटों परेशान रहे। शाम 8 बजे तक कई यात्री गणेश ट्रावेल्स के ऑफिस के बाहर खड़े इंतजार करते दिखे। बाद में कुछ यात्रियों को दूसरी बसों से रवाना किया गया। जांच का विरोध नहीं, लेकिन अन्य कोई व्यवस्था नहीं यात्रियों ने बताया कि वे जांच का विरोध नहीं कर रहे हैं, लेकिन अन्य कोई व्यवस्था ना होने के कारण आम लोगों को तकलीफ हो रही है। कुछ यात्रियों के साथ बच्चे और बुजुर्ग महिलाएं भी थीं, जो सड़क किनारे घंटों तक इंतजार करती रहीं। हालांकि यात्रियों ने भी माना कि यह कार्रवाई उनकी सुरक्षा के लिए ही की जा रही है। DVR किया जब्त वहीं, चित्तौड़गढ़ RTO कार्यालय में सदर थाना पुलिस ने भी अलग से जांच की। गुरुवार सुबह पुलिस टीम ने परिवहन विभाग पहुंचकर बस से जुड़े डॉक्यूमेंट्स और CCTV कैमरों के DVR जब्त किए। बताया गया कि DVR में उस बस के फिटनेस और रजिस्ट्रेशन से जुड़ी जानकारी हो सकती है, जिसकी जांच की जा रही है। सदर थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई उच्च अधिकारियों के निर्देश पर की गई। पुलिस टीम ने परिवहन विभाग के अधिकारियों से बातचीत की और संबंधित रिकॉर्ड जब्त किया। DVR को थाने लाकर उसकी जांच की जाएगी। रिपोर्ट तैयार होने के बाद इसे वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा जाएगा।
ललितपुर मंडी में किसानों के ट्रैक्टरों से जाम:झांसी-ललितपुर मार्ग बाधित, जाम में फंसी दो एम्बुलेंस
ललितपुर की नवीन गल्ला मंडी में गुरुवार को बड़ी संख्या में किसान अपना अनाज बेचने के लिए ट्रैक्टरों से पहुंचे। सैकड़ों ट्रैक्टरों की आवाजाही के कारण मंडी परिसर के भीतर शाम तक कई बार जाम की स्थिति बनी रही। जिससे पैदल चलने वालों के लिए भी जगह नहीं बची। मंडी के सामने झांसी-ललितपुर मार्ग पर भी ट्रैक्टरों की लंबी कतारों के चलते यातायात कई बार बाधित हुआ। दोपहर करीब 12 बजे तो एक किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई। जिसमें दो एम्बुलेंस भी फंसीं। हालांकि, ये एम्बुलेंस खाली थीं और यातायात पुलिस ने पहुंचकर जाम खुलवाया। व्यापारियों ने बताया कि दीपावली पर्व और आगामी फसल बुवाई के लिए किसानों को पैसों की आवश्यकता है। इसी कारण वे दीपावली से पहले अपनी उपज बेचने के लिए मंडी आ रहे हैं।नवीन गल्ला मंडी के अध्यक्ष संजीव जैन कप्तान ने भी इस स्थिति की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि किसानों को फसल बुवाई और दीपावली की खरीदारी के लिए धन की जरूरत है। इसलिए वे अभी अनाज बेच रहे हैं। अध्यक्ष संजीव जैन ने यह भी जानकारी दी कि 18 अक्टूबर से मंडी दीपावली पर्व के कारण पांच दिनों के लिए बंद हो जाएगी, जिसके चलते किसान बंद से पहले अपनी उपज निपटाना चाहते हैं।
दीपोत्सव के लिए राम की पैड़ी सहित आसपास के 56 घाटों पर दीप सजाने का कार्य आरंभ हो गया है। इस बार 29 लाख दीपों की जलाने की तैयारी है। जबकि 26 लाख 11 हजार 101 दीप एक साथ जलाकर विश्व रिकार्ड बनाने की तैयारी है। इसके साथ ही इस बार करीब 1900 लोग एक साथ सरयू आरती करेंगे और 1100 ड्रोन विशेष शो कर रामभक्तों के आनंद को बढ़ाऐगे।यह दोनों विश्व रिकार्ड भी इस बार अयोध्या के दीपोत्सव को मिलने जा रहा है। आईकार्ड के बिना घाटों पर प्रवेश वर्जित रहेगा। वालंटियर को टी-शर्ट व कैप मिलेगी। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशन और मार्गदर्शन में नौवें दीपोत्सव 2025 को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी चरम पर है। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन दीपोत्सव को भव्य और दिव्य स्वरूप देने में अपनी पूरी क्षमता के साथ जुटा हुआ है। गुरुवार को कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह ने राम की पैड़ी पहुंचकर घाटों की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि “दीपोत्सव केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि यह हमारी आस्था, परंपरा और समर्पण का प्रतीक है। इसे भव्य व दिव्य रूप देना हम सभी का सौभाग्य है। जय श्रीराम के उद्घोष के साथ रवाना हुए वालंटियरविश्वविद्यालय परिसर से गुरुवार प्रातः 10 बजे सात बसों में सवार होकर वालंटियर “जय श्रीराम” के उद्घोष के साथ दीपोत्सव स्थल के लिए रवाना हुए। दीपोत्सव यातायात समिति के संयोजक प्रो. अनूप कुमार की देखरेख में राम की पैड़ी के घाटों पर दीए बिछाने का कार्य प्रारंभ हुआ। घाटों पर वालंटियरों का उत्साह देखते ही बन रहा था। दीपों को सजा रहे युवा जय श्रीराम के जयघोष के साथ दीपोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए जुटे दिखे। 56 घाटों पर शुरू हुआ दीप सजाने का कार्यदीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो. संत शरण मिश्र ने बताया कि दीपोत्सव की तैयारी अब अंतिम चरण में है। 56 घाटों पर दीयों की खेप पहुंच चुकी है और युद्धस्तर पर बिछाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि “घाटों पर दीए बिछाने का कार्य 18 अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाएगा। दीपोत्सव के दिन 19 अक्टूबर को वालंटियर दीपों में तेल डालने, बाती लगाने और उन्हें प्रज्वलित करने का कार्य करेंगे। आईकार्ड के बिना घाटों पर प्रवेश वर्जितविश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी वालंटियरों के लिए पहचान पत्र (आईकार्ड) अनिवार्य कर दिया है। बिना आईकार्ड घाटों पर प्रवेश वर्जित रहेगा। शुक्रवार तक सभी वालंटियरों को आईकार्ड, टी-शर्ट और कैप वितरित की जाएंगी। मुख्यमंत्री कर रहे हैं दीपोत्सव की समीक्षामुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार दीपोत्सव की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। उनका स्पष्ट निर्देश है कि यह दीपोत्सव केवल अयोध्या की नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक आत्मा का वैश्विक प्रदर्शन बने। कुलपति ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार जिस तरह दीपोत्सव को विश्व स्तर पर पहचान दिला रही है, वह अभूतपूर्व है। इस बार 56 घाटों पर 26 लाख 11 हजार 101 दीपों को प्रज्वलित कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा। इसके लिए 28 लाख से अधिक दीपों को घाटों पर बिछाया जा रहा है। दीपोत्सव 2025: आस्था, सेवा और समर्पण का पर्वअवध विश्वविद्यालय परिसर, महाविद्यालयों, इंटर कॉलेजों और स्वयंसेवी संस्थाओं के वालंटियर दीपोत्सव की सफलता में अपना योगदान दे रहे हैं। घाटों पर कार्य करते युवाओं की ऊर्जा और समर्पण इस बात का प्रमाण है कि दीपोत्सव अब केवल आयोजन नहीं, बल्कि “राममय अयोध्या” की आत्मा बन चुका है।
सिवनी जिले के केवलारी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक मनीष पटवा को जबलपुर लोकायुक्त ने 16 अक्टूबर की शाम को 75 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई केवलारी थाना परिसर में की गई। प्रधान आरक्षक पटवा ने एक एफआईआर दर्ज करने के एवज में आवेदक नितिन पाटकर से रिश्वत मांगी थी। यह रिश्वत की दूसरी किस्त थी; पहली किस्त में वह 25 हजार रुपए पहले ही ले चुका था। आदेगांव के सिविल ठेकेदार नितिन पाटकर ने 8 अक्टूबर को केवलारी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने पेटी ठेकेदार राय कंस्ट्रक्शन के राहुल राय पर 35 लाख रुपए की धोखाधड़ी और सीसी सड़क के घटिया निर्माण का आरोप लगाया था। शिकायत के अनुसार, प्रधान आरक्षक मनीष पटवा ने राहुल राय के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदक से कुल 5 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी। नितिन पाटकर ने इसकी शिकायत जबलपुर लोकायुक्त में की, जिसकी जांच में पुष्टि होने के बाद यह कार्रवाई की गई। इन धाराओं में केस दर्ज जबलपुर लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले ने बताया कि आरोपित प्रधान आरक्षक मनीष पटवा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन) 2018 की धारा-7, 13(1)B, 13(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। कार्रवाई दल में निरीक्षक उमा कुशवाहा, राहुल गजभिए, जितेंद्र यादव, बृजकिशोर नरवरिया सहित लोकायुक्त जबलपुर का बल शामिल था। पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। लोकायुक्त दल अब इस बात की भी जांच कर रहा है कि इस भ्रष्टाचार के मामले में अन्य लोग तो संलिप्त नहीं हैं।
जालोर में नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त दिलीप माथुर (मूल पद एक्सईएन) को फरियादियों के सामने सिगरेट पीने के मामले में सस्पेंड आयुक्त को बुधवार को हाईकोर्ट ने रोक लगाते हुए सरकार को नोटिस दिया है। इसके बाद दिलीप माथुर फिर नगर परिषद पहुंच गए। हालांकि उनको सरकार का मार्ग दर्शन लेने की बात को लेकर आज जॉइन नहीं कराया गया। जिसके बाद भी माथुर अपने आप को आयुक्त मानते हुए दिन भर आयुक्त के वाहन व उनके चैम्बर में बैठे रहे। बता दे जालोर में नगर परिषद कार्यवाहक आयुक्त दिलीप माथुर नगर परिषद के परिसर में अपने चेम्बर के बाहर सिगरेट पीते हुए आमजन की समस्या सुनने व लोगों के बीच खड़े होकर सिगरेट पीने के मामले में स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक जुईकर प्रतीक चंद्रशेखर ने 10 अक्टूबर को आदेश जारी कर आयुक्त दिलीप माथुर को सस्पेंड कर दिया। निलंबन काल में माथुर का मुख्यालय स्थानीय निकाय विभाग जयपुर किया गया था। निलंबन आदेश पर रोक आयुक्त दिलीप माथुर के द्वारा राजस्थान हाईकोर्ट के समक्ष रिट याचिका दायर करते हुए उक्त निलंबन आदेश को सेवा नियमों के तहत चुनौती दी गई। जोधपुर हाईकोर्ट के द्वारा आयुक्त के अधिवक्ता गिरीश सांखला के द्वारा दिए गए तर्कों के बाद इस प्रकार के आक्षेप को गंभीर क्षेणी में नहीं मानते हुए विवादित निलंबन आदेश पर रोक लगाई है। राज्य सरकार को नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया है। जिसके बाद आयुक्त गुरुवार को सुबह जालोर पहुंचे और कलेक्टर डॉ प्रदीप के गवांडे से मिल कर जॉइन की बात की। जिसके बाद कलेक्टर ने सरकार से मार्गदर्शन मांगा। कार्यवाहक आयुक्त अशोक शर्मा ने सरकार के मार्गदर्शन लेने का हवाला देते हुए मना कर दिया। जिसके बाद आयुक्त ने नगर परिषद के कार्मिकों से जबरदस्ती चाबी लेकर अपने चेम्बर में बैठे रहे और दिन भर अपने सरकारी वाहन में भी घूमते रहे।
श्रावस्ती में कोर्ट ने एक हत्या के मामले में 6 आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। पुरानी रंजिश के चलते माता प्रसाद उर्फ करिया की लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हत्या करने के आरोप में प्रत्येक दोषी पर 22,000 रुपए का अर्थदंड भी लगाया गया है। यह फैसला कोतवाली भिनगा पर पंजीकृत अभियोग के तहत सुनाया गया। जिसमें पंकज वर्मा, अनूप वर्मा, बड़के वर्मा उर्फ सोहनलाल, राम अवतार राव, अरविंद कुमार उर्फ पवन और पुत्ती लाल वर्मा को दोषी पाया। लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला घटना 13 जून 2023 को हुई थी। भिनगा कोतवाली क्षेत्र के चक पिहानी गांव निवासी भाजपा कार्यकर्ता और कोटेदार माता प्रसाद उर्फ करिया पास के गांव में एक निमंत्रण से लौट रहे थे। इसी दौरान पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही इन छह आरोपियों ने उन पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में माता प्रसाद उर्फ करिया गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें बहराइच से लखनऊ रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। मृतक के पिता राधिका प्रसाद ने थाना कोतवाली भिनगा में प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। विवेचना के बाद आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय ने सभी 6 आरोपियों को दोषी ठहराया। अर्थदंड अदा न करने पर दोषियों को एक वर्ष का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। जनपद की मॉनिटरिंग सेल, विशेष लोक अभियोजक, जिला शासकीय अधिवक्ता और कोर्ट पैरोकारों के समन्वित प्रयासों से यह फैसला संभव हो पाया।
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा की पहल पर HC के न्यायाधीशों और स्टाफ ने बस्तर के बाढ़ प्रभावितों की सहायता के लिए अपने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान किया है। कुल 26.40 लाख रुपए की राशि जमा की गई है। बस्तर संभाग में आई प्राकृतिक आपदा ने अनेक परिवारों को प्रभावित किया है। इस विपदा की घड़ी में मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा के मार्गदर्शन में यह निर्णय लिया गया कि न्यायाधिपति और न्यायिक अधिकारी एक दिन का वेतन दान करेंगे। इस योगदान में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीशगण, रजिस्ट्री के अधिकारीगण, जिला न्यायपालिका के न्यायिक अधिकारीगण और कई विभागों में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ न्यायिक अधिकारी शामिल हैं। कुल 26,40,506 रुपए की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष, छत्तीसगढ़ शासन में जमा की गई है। न्यायपालिका संवैधानिक दायित्वों के साथ-साथ सामाजिक उत्तरदायित्वों के निर्वहन में भी सक्रिय रही है। यह पहल अन्य संस्थानों और नागरिकों को भी प्राकृतिक आपदा से पीड़ित परिवारों की सहायता में सहभागी बनने के लिए प्रेरित कर सकती है।
दलित उत्पीड़न के खिलाफ राष्ट्रीय मानव एकता संघ:राष्ट्रपति को ज्ञापन, मेरठ कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
राष्ट्रीय मानव एकता संघ ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। संघ ने दलित समाज पर बढ़ते जातीय अत्याचार और उत्पीड़न के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। उन्होंने हाल ही में हुई तीन प्रमुख घटनाओं का उल्लेख किया गया है। इनमें 5 अक्टूबर को रायबरेली में हरि ओम वाल्मीकि नामक दलित व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या, 6 अक्टूबर को सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बी आर गवई पर जातीय हिंसा की नीयत से जूता फेंकने की घटना, और 7 अक्टूबर को हरियाणा कैडर के वरिष्ठ आईपीएस पूरन कुमार द्वारा जातीय प्रताड़ना के कारण आत्महत्या करना शामिल है। संघ ने ज्ञापन में कहा कि जब एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी जातीय उत्पीड़न से इतना बड़ा कदम उठा सकता है, तो आम दलित समाज की स्थिति समझी जा सकती है। आईपीएस पूरन कुमार ने अपने सुसाइड नोट में कुछ पुलिस प्रशासन और आला अधिकारियों को चिन्हित किया था। राष्ट्रीय मानव एकता संघ ने मांग की है कि इन तीनों घटनाओं में शामिल सभी दोषियों, विशेषकर आईपीएस पूरन कुमार के सुसाइड नोट में नामित अधिकारियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए। संघ का कहना है कि ऐसे अधिकारी जनता के रक्षक नहीं हो सकते और देश के लिए खतरा हैं। संघ ने संवैधानिक संशोधन की भी मांग की है, जिसके तहत जाति के नाम पर उत्पीड़न करने वाले किसी भी स्तर के व्यक्ति पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाए। उनका तर्क है कि ऐसे लोग देश के हितैषी नहीं हो सकते, खासकर प्रशासन और शासन में बैठे लोग। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि आईपीएस पूरन कुमार को न्याय नहीं मिला, तो पूरा दलित समाज सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
उज्जैन में फर्जी एडवाइजरी कंपनी संचालित कर भोलेभाले लोगों से निवेश के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को नीलगंगा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी बिना नाम के एक ऑफिस संचालित कर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे थे। उज्जैन पुलिस द्वारा फर्जी एडवाइजरी कंपनियों के नाम पर ठगी करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, थाना नीलगंगा पुलिस को गुरुवार को वेद नगर, बैंक ऑफ इंडिया के सामने एक ऑफिस में आशुतोष गोयल नामक व्यक्ति द्वारा लोगों की सहमति के बिना उनके मोबाइल नंबर लेकर निवेश के नाम पर उनसे धोखाधड़ी करने की जानकारी मिली। पुलिस टीम अमृत चाय के ऊपर पुरानी बिल्डिंग पहुंचने पर पाया गया कि वहां बिना किसी बोर्ड के एक ऑफिस संचालित हो रहा है। स्थानीय लोगों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि वहां पर आशुतोष गोयल उम्र 23 वर्ष और अयान शेख उम्र 22 वर्ष द्वारा लगभग दो माह से एडवाइजरी कंपनी चलाई जा रही है, जहां कई युवक-युवतियां बैठकर फोन कॉल्स के माध्यम से लोगों को निवेश के लिए प्रेरित करते हैं। पुलिस ने छापा मारकर ऑफिस से 3 की-पैड मोबाइल फोन और ग्राहकों के नाम व मोबाइल नंबरों सहित लगभग 100 पेज के दस्तावेज जब्त किए हैं। जिनका उपयोग निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने में किया जा रहा था। आरोपी आशुतोष गोयल और अयान शेख के खिलाफ थाना नीलगंगा पर अपराध क्रमांक 497/2025, धारा 319(2), 318(4) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना नीलगंगा पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से फर्जी निवेश सलाह देने वाली ठग कंपनियों पर नकेल कसने में सफलता मिली है। जिले में इस प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस की निगरानी जारी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की फर्जी निवेश या एडवाइजरी कंपनियों से सावधान रहें और संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
गाजियाबाद में महिला को हिप्नोटाइज कर लूटा:राजनगर एक्सटेंशन में CCTV में कैद हुई वारदात
गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में बुधवार शाम लगभग 6:30 बजे एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। के.डी.पी. ग्रांड सवाना सोसायटी निवासी 60 वर्षीय सुप्रिया त्यागी को दो अज्ञात लोगों ने हिप्नोटाइज कर उनकी कीमती वस्तुएं और नगद लूट लिए। घटना के समय सुप्रिया त्यागी बाज़ार से सब्जी लेकर घर लौट रही थीं। जानकारी के अनुसार, वह साप्ताहिक बाज़ार में सब्जी लेने गई थीं। तभी दो अजनबी लोग उनके पास आए और किसी बहाने से उन्हें बहला-फुसलाकर उनकी सोने की चेन, कानों के कुंडल, एक अंगूठी और लगभग ₹3000 नगद लेकर फरार हो गए। घटना के बाद सुप्रिया त्यागी घर लौटी और अपनी बहू को पूरी घटना की जानकारी दी।उनकी बहू ने तुरंत 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। घटना स्थल पर लगे CCTV कैमरों में लुटेरों का दृश्य साफ दिख रहा है।पुलिस ने मौके पर पहुँचकर तहरीर दर्ज की है और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह मामला नंदग्राम थाना क्षेत्र का है। स्थानीय निवासी इस बात से परेशान हैं कि इलाके में पर्याप्त सुरक्षा नहीं है। यहाँ लगभग 2 लाख की आबादी रहती है, लेकिन सुरक्षा इंतजाम कम होने के कारण लोग सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे हैं। लोग बार-बार स्थानीय प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि इलाके में गश्त बढ़ाई जाए और चौकसी तेज की जाए। विशेष रूप से साप्ताहिक बाज़ार और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा का अभाव है। निवासी चाहते हैं कि ऐसे स्थानों पर नियमित पैट्रोलिंग की जाए और संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जाए। इससे झपटमारी और ठगी जैसी घटनाओं को रोका जा सके।
लुधियाना में नेशनल कमीशन फॉर वुमन (NCW) की सदस्य ममता कुमारी ने महिलाओं की शिकायतें सुनीं। इस दौरान घरेलू हिंसा, दहेज और उत्पीड़न से जुड़ी 44 शिकायतें उनके पास आई। उन्होंने ज्यादातर का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया, जबकि बाकी मामलों पर उन्होंने अफसरों को 15 दिन में रिपोर्ट देने के आदेश दिए। शिकायत सुनने के लिए महिलाओं को बचत भवन में बुलाया गया। बचत भवन में ममता कुमारी ने जिला प्रशासन, पुलिस कमिश्नरेट, लुधियाना रूरल पुलिस और खन्ना पुलिस के अधिकारियों की मौजूदगी में समस्याएं सुनी और मौके पर उनका न वराण करवाया। हर महिला को न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता ममता कुमारी ने कहा कि महिलाओं को डरने की जरूरत नहीं है। हर महिला को न्याय दिलाना एनसीडब्ल्यू की प्राथमिकता है। महिलाएं बेझिझक शिकायत दर्ज करें, आयोग हर कदम पर उनके साथ है। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि महिलाओं की शिकायतों को गंभीरता से लें और जांच करके कार्रवाई करें। महिलाओं की शिकायतों के लिए मॉनिटरिंग कमेटी बनाएं उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि हर शिकायत की मॉनिटरिंग के लिए विशेष कमेटी बनाई जाए और समय सीमा तय करके कार्रवाई रिपोर्ट भेजी जाए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि महिलाओं पर अत्याचार करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। महिलाओं ने कहा – पहली बार किसी ने हमारी बात सुनी सुनवाई में आई महिलाओं ने बताया कि यह पहली बार है जब उनकी शिकायतें तुरंत सुनी और निपटाई गईं। उन्होंने कुछ दंपतियों की मौके पर सुलह कराई , जबकि कुछ गंभीर मामलों को पुलिस जांच के लिए भेजा गया। तेरे मेरे सपने सेंटर से जुड़े युवाओं को परामर्श बैठक के दौरान ममता कुमारी ने ‘तेरे मेरे सपने’ सेंटर की पहल की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि यह केंद्र युवाओं को शादी से पहले भावनात्मक, सामाजिक और मनोवैज्ञानिक परामर्श देता है। “यह केंद्र युवाओं को स्वस्थ और सफल वैवाहिक जीवन के लिए तैयार करता है। समाज तभी मजबूत बनेगा जब महिलाएं सुरक्षित और सशक्त हों।
करौली में त्योहारी सीजन से पहले जिला स्पेशल टीम (DST) ने मिलावटखोरों पर बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने धौलपुर से लाई जा रही 1350 किलो नकली मावा और मिठाइयों की खेप जब्त की। यह कार्रवाई मासलपुर चुंगी के पास हिंडौन रोड पर की गई। DST प्रभारी परमजीत सिंह के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई के दौरान मौके पर ही मोबाइल टेस्टिंग लैब बुलाई गई। लैब की जांच में मिठाई में मिलावट की पुष्टि हुई। फूड इंस्पेक्टर विजय सिंह ने मौके से मिठाइयों के सैंपल लिए। जब्त किए गए वाहन से मिल्क केक और मलाई बर्फी के पैकेट बरामद हुए, जिनमें मिलावट पाई गई। घटना की जानकारी मिलने पर सीएमएचओ डॉ. जयंतीलाल मीणा करौली कोतवाली पहुंचे और कार्रवाई का जायजा लिया। सभी सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं।त्योहारी सीजन से ठीक पहले की गई इस कार्रवाई को खाद्य सुरक्षा विभाग के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि मिलावटखोरों के खिलाफ ऐसी जांच आगे भी जारी रहेगी।
सीतापुर के महोली कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार शाम 5 बजे एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। अढ़ोरी मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसका एक पैर कटकर अलग हो गया। युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घायल युवक की पहचान महोली थाना क्षेत्र के रायपुर निवासी संदीप के रूप में हुई है। वह पीओपी (प्लास्टर ऑफ पेरिस) का काम करता है। बताया गया कि संदीप अपने काम से लौटकर घर जा रहा था, तभी अढ़ोरी मोड़ पर सड़क पार करते समय यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि उसकी बाइक कई मीटर दूर जा गिरी। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल संदीप को सीएचसी महोली पहुंचाया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक तेज गति से आ रहा था और चालक ने मोड़ पर नियंत्रण खो दिया था। प्रभारी निरीक्षक दिलीप चौबे ने बताया कि घायल के परिजनों को सूचना दे दी गई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ट्रैक्टरों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया। इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिसके बाद किसान सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। वे गन्ना भुगतान और अन्य समस्याओं के समाधान की मांग कर रहे थे। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के जिलाध्यक्ष चौधरी आकाश सिरोही के नेतृत्व में कार्यकर्ता ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोका और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए। किसानों की सिविल लाइन सीओ अभिषेक तिवारी से भी बहस हुई। किसानों ने आरोप लगाया कि पुलिस केवल ट्रैक्टरों को रोक रही है, जबकि अन्य वाहनों को नहीं। प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों से गेट पर ही ज्ञापन लेने की बात कही, लेकिन किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ परिसर में जाने पर अड़े रहे। किसानों की प्रमुख मांगों में गन्ना मूल्य का भुगतान, अधिग्रहित भूमि के मुआवजे का निपटारा और आवारा पशुओं की समस्या का समाधान शामिल है। उनका कहना है कि आवारा पशुओं के कारण दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं और फसलों को भी भारी नुकसान हो रहा है। अन्य मांगों में खराब ट्रांसफार्मर को तत्काल बदलना, 2015 की योजना के तहत सिंचाई के लिए नलकूप उपलब्ध कराना, कृषि यंत्रों को प्रदूषण मुक्त करना और पराली जलाने के नाम पर किसानों का उत्पीड़न बंद करना शामिल है। किसानों ने सभी माइनरों की मानक के अनुसार सफाई, खादर में बाढ़ से बर्बाद हुई फसल का जल्द मुआवजा और ट्रैफिक नियमों के नाम पर गरीबों से वसूली बंद करने की भी मांग की। किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं।
रायबरेली में 'सांसद खेल प्रतियोगिता' के कम पंजीकरण को लेकर राज्यसभा सांसद संजय सेठ ने एक समीक्षा बैठक की। यह बैठक 16 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से 3:15 बजे तक आयोजित की गई। बैठक में स्नातक एमएलसी अवनीश सिंह, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार, प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में पंचायत से लेकर जिला स्तर तक खेल प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया जाना है। सांसद सेठ ने बताया कि दीपावली के बाद पंचायत, ब्लॉक और जिला स्तर पर खेल कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को उच्च और राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अवसर मिलेगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जिले में खेलकूद के लिए स्टेडियम की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी। अपने दौरे के दौरान सांसद संजय सेठ ने बिहार विधानसभा चुनाव पर भी टिप्पणी की। उन्होंने महागठबंधन, जदयू और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी नहीं चाहती कि किसी दूसरी पार्टी का जीता हुआ प्रत्याशी बिहार का मुख्यमंत्री बने।
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की पूर्व मेंबर मंजू शर्मा के बाद अब पूर्व चेयरमैन संजय श्रोत्रिय ने भी हाईकोर्ट में अपील दायर की है। हाईकोर्ट की एकलपीठ ने 28 अगस्त को एसआई भर्ती-2021 (सब इंस्पेक्टर) रद्द करने की सिफारिश करते हुए आरपीएससी सदस्यों पर गंभीर टिप्पणियां की थीं। संजय श्रोत्रिय ने अपने खिलाफ की गई टिप्पणियों को हटाने की मांग की है। उन्होंने अपील में कहा कि मामले में एकलपीठ ने एसआईटी की रिपोर्ट को दरकिनार कर दिया। जबकि एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट में पेपरलीक में शामिल और शामिल नहीं होने वालों को अलग-अलग किया था। वहीं जिस बाबूलाल कटारा के बयान को आधार बनाकर एकलपीठ ने पूरे आरपीएससी सदस्यों के खिलाफ टिप्पणियां की हैं। वह बयान पुलिस में दिया गया बयान है। जिसे ट्रायल कोर्ट भी स्वीकार नहीं करता है। लेकिन एकलपीठ ने तो बिना क्रिमिनल ट्रायल के ही फैसला सुना दिया। जो पूरी तरह से अनुचित हैं। श्रोत्रिय की ओर से अधिवक्ता युवराज सामंत ने कोर्ट में अपील दायर की है। डीजीपी की सिफारिश पर इंटरव्यू बोर्ड बनता हैसंजय श्रोत्रिय की ओर से अपील में कहा गया है कि एसआई भर्ती का इंटरव्यू बोर्ड डीजीपी की सिफारिश पर ही बनता है। हर बोर्ड में आईजी स्तर के दो अधिकारी होते हैं। अगर इंटरव्यू बोर्ड ने गड़बड़ी की होती तो पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उसी समय आपत्ति कर देते। अगर गड़बड़ी होने पर उन्होंने आपत्ति नहीं की तो फिर मामले में वे भी दोषी हैं। वहीं पेपरलीक की एफआईआर चेयरमैन के कहने पर सचिव की ओर से दर्ज कराई गई है। ऐसे में बिना सुनवाई का मौका दिए संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के खिलाफ टिप्पणियां करना असंवैधानिक हैं। RPSC के पूर्व चेयरमैन से लेकर सदस्यों तक पर गंभीर आरोपहाईकोर्ट की एकलपीठ ने अपने 28 अगस्त के आदेश में आरपीएससी के तत्कालीन चेयरमैन और सदस्यों पर गंभीर टिप्पणियां की थीं। जस्टिस समीर जैन ने अपने फैसले में लिखा था- पूर्व सदस्य रामू राम राईका की बेटी शोभा राईका को एसआई भर्ती के इंटरव्यू में अच्छे अंक मिले। इसके लिए राईका ने RPSC के तत्कालीन अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय और आरपीएससी के अन्य सदस्य बाबू लाल कटारा, मंजू शर्मा, संगीता आर्य और जसवंत राठी से मुलाकात की। राईका ने सिफारिश की कि वे सुनिश्चित करें कि उसकी बेटी इंटरव्यू में पास हो। इन सदस्यों की भागीदारी आरपीएससी के अंदर पूरी व्यवस्था में भ्रष्टाचार का संकेत देती है। इससे इंटरव्यू और लिखित परीक्षा, दोनों ही चरणों में भर्ती प्रक्रिया की विश्वसनीयता को खतरा पहुंच रहा है।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में दीपावली पर्व को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रूटचार्ट तैयार कर लिया है। शहर में वाहनों के लिए पार्किंग स्थल चिन्हित किया गया है, तो साथ ही डायवर्सन प्वाईंट भी बनाए गए हैं। इसके अलावा कुछ मुख्य रास्तों पर चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। ताकि लोगों को त्यौहारी सीजन में समस्याओं का सामना न करना पड़े। ट्रैफिक पुलिस के द्वारा यातायात व्यवस्था को दुरूस्थ रखने के पार्किंग स्थल चिन्हित किया गया है। जिसमें सावड़िया भवन परिसर, रामलीला मैदान, श्याम टाकिज परिसर, गांधी गंज परिसर, SP ऑफिस के बगल नगर निगम कांप्लेक्स शामिल है। इसके अलावा यातायात पुलिस ने अपील की है कि सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठान के सामने वालिंटियर और गार्ड तैनात कर अव्यवस्थित पार्किंग को रोके। अपनी दुकानों के सामानों को दुकान से बाहर न निकाले या सड़क पर किसी तरह के सामानों का प्रदर्शन न करें। इसके अलावा सभी दुकानों में काम करने वाले कर्मचारियों के वाहन भी पार्किंग में ही रखे जाए। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने यह भी कहा है कि सुरक्षा के लिहाज से सभी व्यापारी अपनी दुकानों के सामने CCTV कैमरा लगाए। एकांकी मार्ग1. हण्डी चौक से हटरी चौक मार्ग प्रवेश प्रतिबंधित2. केवड़ाबाड़ी चौक से हटरी चौक मार्ग प्रवेश प्रतिबंधित3. गौरीशंकर मंदिर तिराहा से न्यू मार्केट तिराहा प्रवेश प्रतिबंधित4. मालधक्का तिराहा से गांधी प्रतिमा तिराहा प्रवेश प्रतिबंधित ये हैं डायवर्सन पाइंट-1. गाधी प्रतिमा,2. रेलवे स्टेशन चौक3. शहीद चैक4. गोगाराईस मिल5. गद्दी चौक चार पहिया वाहन प्रतिबंधित-1. गांधी प्रतिमा2. गोगाराईस मिल3. हण्डी चौक4. सारंगढ़ चौक (अग्रसेन चैक)5. गद्दी चौक
गाजियाबाद में 650 किलो मिलावटी पनीर नष्ट:खाद्य विभाग ने त्योहारों पर सख्त निगरानी में जब्त किया
गाजियाबाद जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि त्योहारों के दौरान नकली और एक्सपायरी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर कड़ी कार्रवाई की जाए। किसी को भी जनता की सेहत और पैसों से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। इन्हीं निर्देशों के तहत खाद्य सुरक्षा की टीम ने देर रात साहिबाबाद की नई फल-सब्जी मंडी में बड़ी कार्रवाई की। टीम में अरुण कुमार, पी.के. वर्मा और अवधेश पराशर शामिल थे। कार्रवाई के दौरान एक बोलोरो मैक्स पिकअप HR 73 B 3222 को रोका गया, जिसमें करीब 650 किलो पनीर लाया जा रहा था। जांच में पाया गया कि वाहन चालक साहिल निवासी पलवल हरियाणा से यह पनीर जंगी मिल्क प्लांट बुराक्सर निकट मस्जिद, पलवल से बेचने के लिए लाया था। पनीर गंदे प्लास्टिक ड्रमों में अस्वच्छ तरीके से रखा गया था और उसे ले जाने की स्थिति भी खराब थी। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने मौके से तीन नमूने लिए और बाकी लगभग 1.95 लाख रुपये मूल्य का पनीर खराब व संदिग्ध पाए जाने पर वहीं नष्ट करा दिया। सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड-II अरविंद यादव ने बताया कि त्योहारों के समय मिलावटखोर सक्रिय हो जाते हैं, इसलिए विभाग की कई टीमें बनाकर लगातार निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर पूरी तरह रोक लग सके। विभाग ने आम लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें कहीं भी संदिग्ध या मिलावटी खाद्य पदार्थ दिखें तो तुरंत सूचना दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके और शहर में सुरक्षित खाद्य सामग्री की उपलब्धता बनी रहे।
रामपुर में पाइपलाइन फटने से सड़क पर बह रहा पानी:राहगीरो को हो रही परेशानी, तीन वॉटर टैंक प्रभावित
रामपुर के पॉश इलाके में पिछले दो दिनों से एक पाइपलाइन फटने के कारण सड़क पर लगातार पानी बह रहा है। बापू मॉल के गेट और सहारा हॉस्पिटल के सामने फटी इस पाइपलाइन से राहगीरों और अस्पताल आने-जाने वाले मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस घटना से शहर के तीन बड़े वॉटर टैंकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई है, जिससे कई मोहल्लों में जल संकट गहरा गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, पाइपलाइन के नीचे बिजली की लाइन भी है, जिससे मरम्मत कार्य में जटिलता आ रही है। नगर पालिका के कर्मचारियों ने शिकायत मिलने के बाद फाल्ट का पता लगाने की कई बार कोशिश की। इस दौरान बिजली आपूर्ति भी बंद कराई गई, लेकिन फाल्ट का पता नहीं चल पाया। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि पाइपलाइन से शहर के तीन प्रमुख वॉटर टैंक जुड़े हैं, जिनमें पानी नहीं पहुंच पा रहा है। इसके चलते कई मोहल्लों में पानी की भारी किल्लत हो गई है। नगर पालिका के कर्मचारी सुबह फाल्ट ढूंढने आए थे, लेकिन शाम तक समस्या का समाधान न होने पर वे चले गए। पानी अभी भी लगातार बह रहा है, जिससे लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है।
कटनी जिले में बरही के खितौली पुलिस स्टाफ ने बुधवार रात खितौली-चंदिया रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान दो बोलेरो पिकअप वाहन से 58.708 किलो अवैध गांजा जब्त किया है। इसकी अनुमानित कीमत 8 लाख 80 हजार 500 रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें कुछ का संबंध बिहार और उमरिया जिले से है।बरही थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि कर्चुलियान घाट के पास खितौली-चंदिया रोड पर सरप्राइज चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान चंदिया की तरफ से खितौली की ओर आ रही दो बोलेरो पिकअप (MP 18 ZE 9544 और MP 18 GA 5582) पुलिस को देखकर वापस मुड़कर भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए घेराबंदी कर दोनों वाहनों को रोक लिया। वाहनों की चेकिंग करने पर पता चला कि दोनों पिकअप के पिछले हिस्से में ऊपर की तरफ खिलौने भरे हुए थे। खिलौनों को हटाने पर उनके नीचे तीन-तीन बड़ी गांजे की गठरियां छिपी हुई मिलीं। इस प्रकार दोनों वाहनों से कुल 58.708 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों पिकअप में सवार कुल आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में राजेंद्र पारधी, अंजनी कुमार यादव, सुदामा बेगा, हरे राम मांझी (बिहार), सोल्जर पारधी, नारद मंडल (बिहार), शुभम यादव और आदित्य यादव शामिल हैं। पुलिस ने गांजे के अलावा तस्करी में इस्तेमाल हुईं दोनों बोलेरो पिकअप (कीमत ₹16 लाख) भी जब्त कर ली हैं। सभी आठ आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
बलरामपुर में सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) दीपक कुमार झा ने साइबर सुरक्षा संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों, खासकर छात्रों और ग्रामीणों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक कर उन्हें ऑनलाइन ठगी से बचाना है। कार्यक्रम के दौरान साइबर ठगी के शिकार हुए पीड़ितों ने अपने अनुभव साझा किए। कई लोगों ने अपनी सूझबूझ और सतर्कता से समय पर ठगी की रिपोर्ट कर न केवल अपनी गंवाई हुई राशि वापस पाई, बल्कि दूसरों को भी सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया। आईजी दीपक झा ने कहा कि साइबर अपराध आधुनिक युग की एक गंभीर चुनौती बन चुके हैं। इनसे बचने का सबसे प्रभावी तरीका सतर्कता है। उन्होंने लोगों को किसी भी अनजान कॉल, लिंक, ओटीपी या ऐप (APK फाइल) को साझा न करने की सलाह दी। पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने की अपील आईजी ने बताया कि ठगी का शिकार होने पर तुरंत हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें। वहीं, कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने कहा कि साइबर ठगी से बचाव के लिए जागरूकता सबसे महत्वपूर्ण है। संदिग्ध लिंक से बचाव की भी सलाह दी उन्होंने युवाओं से मिली जानकारी को अपने गांव, परिवार और मित्रों तक पहुंचाने का आग्रह किया। कलेक्टर ने मजबूत पासवर्ड के उपयोग और संदिग्ध लिंक से बचाव की भी सलाह दी। एसपी वैभव बेंकर ने बताया कि आजकल साइबर ठग फर्जी नौकरी, इनाम, वीडियो कॉल और नकली लिंक के जरिए लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बलरामपुर पुलिस लगातार जनजागरूकता अभियान चला रही है और सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता सामग्री साझा कर रही है। एसपी ने स्टॉप-थिंक-टेक एक्शन का मंत्र अपनाने की अपील की।
बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने दीपावली पर्व के मद्देनजर बलौदाबाजार मार्केट क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और यातायात प्रबंधन के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं। इन व्यवस्थाओं में सराफा मार्केट में 24 घंटे सशस्त्र पुलिस की तैनाती और चार पहिया वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध शामिल है। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए शुक्रवार शाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने सिटी कोतवाली निरीक्षक अजय झा और पुलिस बल के साथ बाजार क्षेत्र में पैदल पेट्रोलिंग की। इस दौरान उन्होंने तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। सराफा मार्केट में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। मार्केट के दोनों प्रमुख प्रवेश द्वारों पर 24 घंटे सशस्त्र पुलिस बल तैनात रहेगा। यह बल रात के समय भी सुरक्षा सुनिश्चित करेगा, जिसका उद्देश्य व्यापारियों और खरीदारों की सुरक्षा तथा विश्वास बनाए रखना है। यातायात प्रबंधन के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। बाजार में भीड़ नियंत्रण और सुगम यातायात सुनिश्चित करने हेतु मार्केट तक पहुंचने वाले सभी मार्गों पर यातायात पुलिस बल तैनात किया गया है। दीपावली पर्व पर बढ़ती भीड़ और संभावित ट्रैफिक जाम से बचने के लिए संपूर्ण बलौदाबाजार मार्केट क्षेत्र में चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। पुलिस प्रशासन की यह पहल नागरिकों के लिए उत्सव के माहौल को सुरक्षित और सहज बनाने की दिशा में है। इन सख्त सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्थाओं से दीपावली पर्व पर शहर में शांति और व्यवस्था बनाए रखने की उम्मीद है।
भिंड जिले के गोहद तहसील के ग्राम पिपरसाना में बुधवार की शाम शासकीय भूमि पर अतिक्रमण चिह्नित करने पहुंचे पटवारी अतर सिंह कुशवाहा पर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया। घटना के बाद जब पटवारी शिकायत लेकर रात करीब 10 बजे गोहद थाने पहुंचे, तो थाना प्रभारी अभिषेक गौतम ने एफआईआर दर्ज करने के बजाय उल्टा सवाल कर दिया। “6 बजे के बाद आप वहां क्या कर रहे थे?” जानकारी के अनुसार, पटवारी शाम 6 बजे सरकारी भूमि पर अतिक्रमण सूची तैयार कर रहे थे। तभी गांव के चिम्पी पुत्र रामकिशन गुर्जर एवं मनोज कटारे पुत्र राजकुमार कटारे वहां पहुंचे और सूची से अपने नाम हटाने को कहा। जब पटवारी ने इनकार किया तो दोनों ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। थाने में नहीं हुई सुनवाई, बढ़ा आक्रोशपीड़ित पटवारी शिकायत लेकर थाने पहुंचे, लेकिन थाना प्रभारी ने यह कहते हुए एफआईआर लेने से इनकार कर दिया कि सरकारी कर्मचारी का कार्य समय 5 बजे तक होता है। इस रवैये से नाराज होकर पटवारियों ने गुरुवार को एसडीएम राजन बी. नाड़ियां और तहसीलदार विश्राम शाक्य को ज्ञापन सौंपा। पटवारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की गोहद तहसील पटवारी संघ अध्यक्ष रोहित झा के नेतृत्व में पटवारियों ने एफआईआर और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। कार्रवाई न होने से सभी पटवारी गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। राजनीतिक दबाव से थमी कार्रवाई विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, आरोपियों पर राजनीतिक दबाव के चलते अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिला पटवारी संघ अध्यक्ष विनायक सिंह तोमर ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो जिलेभर के पटवारी आंदोलन में शामिल होंगे। टीआई अभिषेक गौतम का कहना है कि मेरा काम सवाल पूछना है पड़ताल करके ही एफआईआर दर्ज होती है। आप शासकीय कार्य कर रहे थे तो बताइए। जल्द ही पटवारी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज होगी।
रोडवेज बस से 150 किलो मावा जब्त:खाद्य सुरक्षा विभाग ने की कार्रवाई, दुकानों का भी किया निरीक्षण
प्रतापगढ़ में दीपावली पर्व से पहले मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. जीवराज मीणा के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने प्रतापगढ़ बस स्टैंड पर एक रोडवेज बस से लगभग 150 किलोग्राम मावा जब्त किया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील पामेचा ने बताया कि यह कार्रवाई इंदौर से उदयपुर जा रही एक रोडवेज बस को रोकने के बाद की गई। बस में मावे की पांच टोकरियां रखी थीं, जिनमें करीब 150 किलो मावा था। टीम ने मौके पर ही संदिग्ध मावे के नमूने लिए, जिन्हें प्रयोगशाला जांच के लिए भेजा गया है। CMHO डॉ. जीवराज मीणा ने जानकारी दी कि दीपावली के दौरान मिठाइयों और मावे की मांग बढ़ जाती है, जिससे मिलावटखोर सक्रिय हो जाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए विभाग द्वारा पूरे जिले में लगातार निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। बस से मावा जब्त करने के साथ ही, टीम ने गुरुवार को प्रतापगढ़ शहर की प्रमुख मिष्ठान दुकानों का भी निरीक्षण किया। इन दुकानों पर मिठाइयों में इस्तेमाल किए जा रहे मावे और अन्य खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जांच की गई। विभाग ने स्पष्ट किया है कि प्रयोगशाला रिपोर्ट आने के बाद यदि मावा या कोई अन्य खाद्य पदार्थ खाद्य मानकों के अनुरूप नहीं पाया जाता है, तो संबंधित व्यक्ति या प्रतिष्ठान के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उपभोक्ताओं को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दीपावली तक यह सघन निरीक्षण और निगरानी अभियान जारी रहेगा।
छात्रों के बहुआयामी विकास में शिक्षा की भूमिका विषय पर आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी दूसरे दिन गुरुवार को संपन्न हुआ। इस संगोष्ठी का आयोजन राष्ट्रीय खेल उत्थान परिषद एवं कुलभास्कर आश्रम पीजी कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। प्रथम तकनीक सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रो डीसी लाल ने कहा कि अगर हम शारीरिक रूप से स्वस्थ हैं तभी हमारा मन अपने कार्यों को अच्छे ढंग से कर सकेगा। इसलिए इस प्रकार की संगोष्ठियां बहुत आवश्यक है, जो छात्रों के सर्वांगीण विकास पर जोर देती हैं। प्रथम टेक्निकल सत्र में प्रतिभागियों द्वारा रिसर्च पेपर्स पढ़े गए। दूसरे टेक्निकल सत्र में प्रो अरविंद मिश्रा ने बताया कि छात्रों के शरीर और मन दोनों के विकास के लिए शिक्षा की अहम भूमिका है। साथ ही साथ इस बात पर भी जोर दिया कि शिक्षा का उद्देश्य मात्र अंक अर्जित करना ही नहीं है अपितु छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा सर्वोत्कृष्ट माध्यम है। इस सत्र में भी प्रतिभागियों द्वारा अपने शोध पत्र पढ़े गए। संगोष्ठी के आज के अंतिम सत्र पुरस्कार एवं समापन सत्र में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो गीतांजलि मौर्या ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सेवानिवृत आईजी केपी सिंह ने इस संगोष्ठी के सफल आयोजन के लिए आयोजकों एवं महाविद्यालय परिवार को बधाई देते हुए आगे भी इस तरह के प्रेरणादायक कार्यक्रम महाविद्यालय में संपन्न कराए जाने को प्रेरित किया। इस सत्र के विशिष्ट अतिथि डॉ केके श्रीवास्तव तथा प्रो अरविंद मिश्रा ने कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय योगदान हेतु 97 पुरस्कार प्रदान किए गए । संगोष्ठी में अतिथियों ने सावनियर का विमोचन करते हुए संगोष्ठी को यादगार बनाया। कार्यक्रम के अंत में संगोष्ठी के संयोजक प्रो पवन कुमार पचौरी ने सभी अतिथियों, वक्ताओं और प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रकट किया। संगोष्ठी के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ आदेश वर्मा तथा ऑर्गनाइजिंग कमेटी के सदस्य प्रो रवि कुमार, प्रो पाल, प्रो एस पी वर्मा, प्रो एस पी विश्वकर्मा, प्रो सी एस चौबे, श्री विकास सिंह, डॉ मनीष श्रीवास्तव, डॉ आभा त्रिपाठी , प्रो बिपिन कुमार, डॉ अनुराग त्रिपाठी,श्री परम प्रकाश सिंह, डॉ श्रद्धा तिवारी समेत अन्य सभी शिक्षक एवं महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में संगोष्ठी का सारांश प्रो. एसपी विश्वकर्मा ने तथा प्रो पवन कुमार पचौरी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
बरेली में ई-रिक्शा चालक को सांप ने डसा:अलमारी से औजार निकालते समय हुआ हादसा, इलाज के दौरान मौत
बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के हरुनगला मोहल्ले में एक ई-रिक्शा चालक की सांप के डसने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 34 वर्षीय नन्हे लाल पुत्र लालाराम के रूप में हुई है। यह घटना गुरुवार सुबह उनके घर में काम करते समय हुई। नन्हे लाल अपने घर में खुदाई के काम के लिए अलमारी से छेनी और हथौड़ी निकाल रहे थे। इसी दौरान अलमारी में छिपे एक सांप ने उनके हाथ में डस लिया। सांप के डसते ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों ने उन्हें तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, इलाज के दौरान कुछ समय बाद उनकी मृत्यु हो गई। नन्हे लाल की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल की व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने आरोप लगाया कि इलाज में देरी हुई और उन्हें उचित दिशा-निर्देश नहीं मिले। इसके बाद परिजन शव को किसी निजी अस्पताल या वैकल्पिक चिकित्सा के लिए ले जाने का प्रयास करने लगे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। नन्हे लाल मूल रूप से पीलीभीत के बीसलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शहबाजपुर के निवासी थे। वे पिछले कुछ वर्षों से बरेली में अपने परिवार के साथ रहकर ई-रिक्शा चलाकर जीवनयापन कर रहे थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, नन्हे लाल शांत स्वभाव के और मेहनती व्यक्ति थे तथा अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे।
सरकारी तालाब पर कब्जे के विरोध में धरना:जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन शुरू
बागपत शहर तहसील क्षेत्र के निवाली गांव निवासी पंकज ने गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया। उनका आरोप है कि गांव के कुछ दबंग लोग सरकारी तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। पंकज ने बताया कि ग्रामीणों ने इस संबंध में कई बार स्थानीय प्रशासन से शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि दबंग लोग तालाब की जमीन पर निर्माण कार्य कराने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे गांव की सार्वजनिक संपत्ति खतरे में है। पंकज ने मांग की है कि तालाब की भूमि को तत्काल कब्जामुक्त कराया जाए और उसकी सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं। धरना प्रदर्शन की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और पंकज से बातचीत की। अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। हालांकि, पंकज ने चेतावनी दी है कि जब तक तालाब की भूमि पूरी तरह से कब्जामुक्त नहीं हो जाती और दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक उनका धरना जारी रहेगा। इस दौरान कई ग्रामीणों ने भी पंकज का समर्थन किया और प्रशासन से शीघ्र न्याय की मांग की। मौके पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी तैनात किया गया है।
बिना अनुमति सांसद खेल महोत्सव,:उमेदराम बेनीवाल ने जिला प्रशासन से जवाब मांगा
बाड़मेर-जैसलमेर के सांसद उमेदराम बेनीवाल ने बालोतरा जिला प्रशासन द्वारा बिना अनुमति आयोजित किए जा रहे 'सांसद खेल महोत्सव' पर आपत्ति जताई है। सांसद बेनीवाल ने जिला कलेक्टर बालोतरा को पत्र लिखकर इस आयोजन पर स्पष्टीकरण मांगा है। सांसद ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि बालोतरा जिले में 'सांसद खेल महोत्सव' नाम से एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उनके अनुसार, इस संबंध में न तो उनसे कोई अनुमति ली गई है और न ही उनके कार्यालय को कोई सूचना दी गई है। उन्होंने कहा कि सांसद के नाम से आयोजित होने वाले कार्यक्रम लोकसभा क्षेत्र के सांसद के मार्गदर्शन और देखरेख में किए जाते हैं, ऐसे में उनके अनुमोदन के बिना यह आयोजन अनुचित है। बेनीवाल ने पत्र में यह भी बताया कि उनके कार्यालय से इस विषय पर पूर्व में किसी भी प्रकार की अनुमति जारी नहीं की गई थी। उन्होंने कलेक्टर से स्पष्टीकरण मांगा है कि यह आयोजन किनके निर्देश पर और किस स्तर पर स्वीकृत किया गया है। सांसद बेनीवाल ने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि उनके कार्यालय की अनुमति के बिना 'सांसद खेल महोत्सव' नाम से कोई भी कार्यक्रम आयोजित न किया जाए। उन्होंने इस नाम से चल रहे वर्तमान कार्यक्रम को तत्काल प्रभाव से रोकने का भी आदेश दिया है।
हम सब यह महसूस कर रहे हैं कि भारत बहुत तेजी के साथ अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रहा है। जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने थे, तब भारत की अर्थव्यवस्था 11वें नंबर पर थी जो अब चौथे स्थान पर पहुंच चुकी है। जापान को भी पीछे करने में हमने सफलता प्राप्त की है। 2047 में भारत आर्थिक महाशक्ति बनकर विश्व गुरु के रूप में स्थापित होकर दुनिया का नेतृत्व करेगा। तभी दुनिया में शांति की स्थापना हो सकेगी और सही दिशा में दुनिया आगे बढ़ेगी। इस सोच को पूरा करने के लिए बहुत तेजी के साथ हम अपने लक्ष्य के करीब पहुंच रहे हैं। यह बात मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री और सागर जिला प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने सागर में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब हम विकसित भारत बनाना चाहते है तो भारत को आत्मनिर्भर बनना पड़ेगा और आत्म निर्भर भारत यदि बनाना है तो स्वदेशी संकल्प का जागरण करना पड़ेगा। हर घर स्वदेशी घर घर स्वदेशी इसके लिए निरंतर आत्मनिर्भर भारत सम्मेलन, आत्म निर्भर भारत संकल्प यात्राओं व अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि हम अपने देश में बने हुए उत्पादों का उपयोग करें। पाश्चात सभ्यता को हम नहीं छोड़ पाएजिसमें हमारे देश के नागरिकों का पसीना लगा हुआ है और हमारे देश की मिट्टी की सुगंध आ रही हो। ऐसी चीजों को अपनाने की आदत हम सभी को डालनी है। स्वतंत्रता के बाद यह बात सही है कि अंग्रेजों के जाने के बाद भी हम पाश्चात सभ्यता को छोड़ नहीं पाए। उस समय भी हमारी विचारधारा के लोगों स्वदेशी का मंत्र फूंका और इस अभियान को बुलंद किया। और समय-समय पर स्वदेशी जागरण मंच भी अपने कार्यक्रम करता रहा। हमें स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग के लिए हमें प्रेरित करता रहा। अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर हो रहा है तो कोई कल्पना नहीं कर सकता था कि भारत इतना सक्षम हो सकेगा। कोर में हमने वैक्सीन निर्यात की कोविड महामारी के समय 120 करोड़ देश वासियों को डबल डोस वैक्सीनेसन कराकर उनके जीवन को बचाने का काम करने के साथ-साथ दुनिया के 100 देशों को कोविड की वैक्सीन निर्यात भी करेगा। तेजस जैसा लड़ाकू विमान का निर्यात हम लाखों करोड़ों रूपयों का कर पाएंगे। यह कभी किसी ने नहीं सोचा था। ब्रह्मोस मिसाइल आज पराक्रम का प्रतीक बन गई है जो हमारे देश में निर्मित हो रही है। मोबाईल मैन्युफेक्चरिंग में भी आज बड़ा हिस्सा भारत का है। इस दौरान जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी, सांसद लता वानखेड़े, विधायक शैलेंद्र कुमार जैन, विधायक प्रदीप लारिया, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, महापौर संगीता तिवारी समेत अन्य मौजूद थे।
जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक से उनकी पत्नी गीतांजलि जे अंगमो ने गुरुवार को मुलाकात की। वांगचुक से जेल में गीतांजलि की यह तीसरी मुलाकात है। गीतांजलि ने X पर यह जानकारी दी। गीतांजलि ने लिखा- आज जोधपुर में वांगचुक से मिली। उन्हें बच्चों की एनसाइक्लोपीडिया दी, जिसकी उन्होंने मांग की थी। वे सभी के समर्थन के लिए धन्यवाद देते हैं और आशावाद का यह गीत साझा करते हैं कि उम्मीद न खोएं जोधपुर जेल में तीसरी मुलाकात गीतांजलि ने पहली बार 7 अक्टूबर को वकील रीतम खरे के साथ जोधपुर सेंट्रल जेल में वांगचुक से मुलाकात की थी। उस समय उन्हें हिरासत आदेश मिला था, जिसे अदालत में चुनौती देने की घोषणा की गई थी। इसके बाद 11 अक्टूबर को उन्होंने दूसरी बार अपने पति से मुलाकात की थी। सोनम वांगचुक 26 सितंबर से हैं राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत हिरासत मेंसोनम वांगचुक को 26 सितंबर को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत हिरासत में लिया गया था। लेह में 24 सितंबर को हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी और 90 लोग घायल हुए थे। लद्दाख प्रशासन ने आरोप लगाया है कि वांगचुक ऐसी गतिविधियों में शामिल थे, जो राष्ट्रीय सुरक्षा, सार्वजनिक व्यवस्था और समुदाय के लिए आवश्यक सेवाओं के लिए हानिकारक थी। तब उन्हें लेह से जोधपुर लाया गया था। सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 29 को, कपिल सिब्बल लड़ रहे केस गीतांजलि ने सुप्रीम कोर्ट में पति की हिरासत को चुनौती देते हुए याचिका दायर की है। वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल उनका केस लड़ रहे हैं। जस्टिस अरविंद कुमार और जस्टिस एनवी अंजारिया की पीठ ने केंद्र सरकार और लद्दाख प्रशासन को नोटिस जारी किया है। अगली सुनवाई 29 अक्टूबर को निर्धारित की गई है। जोधपुर जेल में 20 गुणा 20 की स्टैंडर्ड बैरक में वांगचुक, लैपटॉप भी दिया जोधपुर सेंट्रल जेल के अधीक्षक की ओर से सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिया गया था। इसमें बताया गया है कि वांगचुक को एकांत कारावास में नहीं रखा गया है। उन्हें आगंतुकों से मिलने का अधिकार है। उन्हें 20 फीट x 20 फीट के मानक बैरक में रखा गया है। जहां अभी वे अकेले हैं। वांगचुक को उनके अनुरोध पर लैपटॉप भी दिया गया है। ये खबर भी पढ़ें जोधपुर जेल में सोनम वांगचुक से मिली पत्नी:गीतांजलि ने कहा- डिटेंशन ऑर्डर को देंगे चुनौती; वकील भी साथ में थे जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक से मंगलवार रात (8 अक्टूबर 2025) पत्नी गीतांजलि अंगमो ने मुलाकात की। उनके साथ वकील रितम खरे भी थे। गीतांजलि ने अपने पति की रिहाई की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। जिस पर 14 अक्टूबर को सुनवाई होगी। (पूरी खबर पढ़ें)
कुशीनगर में राष्ट्रीय रॉकेट लॉन्चिंग प्रतियोगिता:नारायणी तट पर 27 से 31 अक्टूबर तक होगा आयोजन
कुशीनगर में 27 से 31 अक्टूबर तक राष्ट्रीय स्तर की रॉकेट लॉन्चिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। तमकुहीराज तहसील के जीरो बंधे पर नारायणी नदी के तट पर होने वाली इस प्रतियोगिता में देश भर से लगभग सात सौ स्कूली छात्र भाग लेंगे। यह IN-SPACe CANSAT और मॉडल रॉकेट्री इंडिया स्टूडेंट कॉम्पिटिशन है। इसमें बाल वैज्ञानिक अपने द्वारा तैयार किए गए मिनी रॉकेट उड़ाकर अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति अपनी रुचि और प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। जिला प्रशासन और आयोजन टीम ने इसकी तैयारियां तेज कर दी हैं। देवरिया के सांसद शशांक मणि त्रिपाठी और कुशीनगर के जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने एक संयुक्त प्रेस वार्ता में बताया कि यह प्रतियोगिता छात्रों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करेगी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए लगभग 70 हजार बच्चों के बीच कला और क्विज प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं, जिनमें से विजेता छात्रों को मुख्य आयोजन में मौका मिलेगा। सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने बताया कि इसरो के अध्यक्ष भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त, अंतरिक्ष क्षेत्र से जुड़े उत्तर प्रदेश के सुधांशु शुक्ला भी इस आयोजन में शामिल होंगे। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि इस प्रतियोगिता से कुशीनगर को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी और पर्यटन के नए अवसर भी पैदा होंगे। उन्होंने बताया कि लॉन्चिंग पैड के आसपास के ग्रामीण क्षेत्र को विकसित किया जा रहा है और इसे स्थायी रूप देने का प्रयास किया जाएगा।
आगरा में दीपावली के अवसर पर आतिशबाजी की दुकानों के लिए लॉटरी का आयोजन किया गया। पुलिस उपायुक्त नगर जोन आगरा के निर्देशन में नगर जोन में वैध तरीके से 7 जगहों पर लगने वाली आतिशबाजी की दुकानों के लिए पारदर्शी प्रक्रिया से लॉटरी के माध्यम से अस्थायी लाइसेंसों का वितरण किया गया। इन स्थानों में यमुना किनारा, मेहता बाग, आवास विकास, कोठी मीना बाजार मैदान, जीआईसी मैदान, बालूगंज और सदर शामिल हैं। दुकानदारों को सुरक्षा और अन्य नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। कलेक्ट्रेट स्थित पार्किंग स्थल पर आतिशबाजी की दुकानों का लाइसेंस लेने के लिए सुबह से ही भीड़ लगी रही। इस दौरान सभी दुकानदारों को अस्थायी लाइसेंस दिए गए। और दुकान के नियमों को लेकर भी जागरूक किया। और बताया की-नियमों का उल्लंघन करने पर लाइसेंस रद्द किया जा सकता है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है। इसलिए, दुकानदारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमों का पालन करें और आतिशबाजी की दुकान लगाने के लिए आवश्यक अनुमतियां प्राप्त करें। ये है नियम
मेरठ के RG PG कॉलेज में मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत Cyber Security in Present Scenario विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला एवं अनुशासन परिषद का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में ADG मेरठ जोन भानु भास्कर, DIG कलानिधि नैथानी, जिलाधिकारी वी.के. सिंह, SSP डॉ. विपिन टाडा तथा प्रसिद्ध साइबर विशेषज्ञ डॉ. रक्षित टंडन ने छात्राओं को साइबर ठगी से बचाव के प्रति जागरूक किया। ADG ने दी महिला हेल्पलाइन की जानकारी ADG भानु भास्कर ने कहा कि मिशन शक्ति के तहत साइबर जागरूकता, डिजिटल अरेस्ट/ब्लैकमेलिंग पर रोक और ओटीपी शेयरिंग व साइबर बुलिंग को समाप्त करना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने महिला हेल्पलाइन 1076 की जानकारी देते हुए साइबर अपराधों के सामाजिक दुष्परिणामों पर चिंता जताई। उन्होंने कहा हमें साइबर सिक्योर इंडिया बनाना है। अलग अलग प्रकार से फंसाते है- टंडन तकनीकी सत्र में डॉ. रक्षित टंडन ने बताया कि वर्ष 2024 में साइबर अपराधों से ₹22,845 करोड़ का नुकसान हुआ। अपराधी महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों को डिजिटल अरेस्ट, फर्जी लिंक, ऑनलाइन शॉपिंग स्कैम आदि से निशाना बनाते हैं। सुरक्षित रहने के लिए उन्होंने पासवर्ड बदलने, 2FA, VirusTotal, Have I Been Pwned जैसे टूल्स का उपयोग करने की सलाह दी। इसके बाद प्राचार्य ने अनुशासन परिषद का उद्घाटन किया। चीफ प्रॉक्टर प्रो. नीलम सिंह का स्वागत हुआ। विभिन्न विभागों की प्रीफेक्ट्स को बैज पहनाए गए। आर्ट्स से शुंदुष तथा साइंस से शर्मिष्ठा को चीफ प्रीफेक्ट बनाया गया।
प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बस मालिकों द्वारा यात्रियों से मनमानी किराया वसूली हो रही है। इसकी जानकारी सामने आने के बाद परिवहन मंत्री ने इस मामले में सख्ती दिखाई है। बसों की जांच के दौरान परिवहन जांच स्टॉफ वर्दी में होना चाहिए। बिना वैध बीमा, ओवरलोडिंग, ओवर स्पीडिंग बस पाए जाने पर उन्हें जारी किये गये परमिट की जांच की जाए और जो बस मालिक ज्यादा किराया वसूल रहे हैं, उन पर सख्ती से एक्शन लिया जाए। परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने दीपावली त्योहार को देखते हुए बसों से यात्रियों से टिकट की तय राशि से अधिक वसूली करने वाले बस मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने परिवहन विभाग को सभी आवश्यक मानकों का पालन कराने के लिए भी कहा है। परिवहन मंत्री सिंह ने गुरुवार को भोपाल में परिवहन विभाग के अधिकारियों की बैठक में ये निर्देश दिए। मंत्री द्वारा दिये गए निर्देश
बड़वानी जिले में लव जिहाद और लैंड जिहाद की बढ़ती घटनाओं को लेकर समाज में आक्रोश है। इसी क्रम में संकल्प हिंदू समाज, बड़वानी के पदाधिकारियों और सदस्यों ने गुरुवार शाम को जुलवानिया थाने में आईजी और पुलिस अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन एसडीओपी को सौंपा। ज्ञापन में हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक अखिलेश साहू सहित समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि जिले में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सुनियोजित तरीके से हिंदू बहन-बेटियों को लव जिहाद के जाल में फंसाया जा रहा है। इन घटनाओं से परिवारों में असुरक्षा और समाज में भय का माहौल है। संगठन ने प्रशासन से ऐसे मामलों में त्वरित और कठोर कार्रवाई की मांग की है ताकि बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।इसके अतिरिक्त, ज्ञापन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हिंदू धर्म की धार्मिक एवं सामाजिक जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जों का भी उल्लेख किया गया, जिन्हें लैंड जिहाद का रूप बताया गया। संकल्प हिंदू समाज ने प्रशासन से ऐसी सभी भूमि की जांच कर अवैध कब्जों को तत्काल हटाने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। ज्ञापन में पुलिस विभाग में पदस्थ एक एसआई के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई गई है। संगठन ने ऐसे अधिकारी पर तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है ताकि पुलिस व्यवस्था की निष्पक्षता बनी रहे। संकल्प हिंदू समाज के संयोजक अखिलेश साहू ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने शीघ्र सख्त कदम नहीं उठाए, तो संपूर्ण हिंदू समाज एकजुट होकर बड़ा आंदोलन करेगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान सैकड़ों की संख्या में हिंदू समाज के लोग उपस्थित रहे और उन्होंने बेटियों की सुरक्षा करो जैसे नारे लगाए।
आगरा में रेलवे से रिटायर अधिकारी को 7 दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर 28 लाख रुपए हड़प लिए। चीफ जस्टिस बीआर गवई के नाम पर फर्जी ऑनलाइन कोर्ट में पेशी कराई। डिजिटल अरेस्टिंग के दौरान पीड़ित ने अखबार में एक खबर पढ़ी, तब उन्हें अपने साथ ठगी का अंदाजा हुआ। पीड़ित की तहरीर पर साइबर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अब पूरा मामला विस्तार से पढ़िएबालूगंज स्थित मुरली मनोहर मंदिर के पास रहने वाले चिंतामणि शर्मा रेलवे से रिटायर्ड हैं। उन्होंने बताया- 25 सितंबर को उनके पास एक व्यक्ति की कॉल आई। काल करने वाले ने खुद को भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण का पीआरओ विजय कुमार बताया। उसने कहा कि मेरे आधार नंबर से मुंबई में एक मोबाइल सिम खरीदी गई है। उस सिम से अश्लील विज्ञापन और लोगों को ब्लैकमेल किया जा रहा है। इस मामले में मुंबई की क्राइम ब्रांच जांच कर रही है। वो पूछताछ करेगी। इसके बाद ही उनके पास कथित मुंबई पुलिस अधिकारी संदीप राव का फोन आया। उसने ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग पोर्टल से जांच किए जाने की बोल कनेक्ट करवाया। उसने कहा कि क्राइम ब्रांच आईपीएस विजय खन्ना जांच और पूछताछ करेंगे। फर्जी आईपीएस विजय खन्ना ने कहा- जेट एयरवेज के समन्यवक नरेश गोयल के साथ मनी लान्ड्रिंग के मामले में मेरा भी नाम है। उसने नरेश गोयल और अन्य आरोपियों के वीडियो, उनके नाम से जारी बैन डेबिट कार्ड और गिरफ्तार चार युवकों की तस्वीर दिखाई। एनकाउंटर होने की धमकी दी सारा सामान नरेश गोयल से बरामद होने की जानकारी दी। इसके बाद एक एफआईआर की कापी, गोपनीय अनुबंध सहमति पत्र और प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) से जारी फर्जी गिरफ्तारी वारंट भेजा। मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा बताकर किसी से भी जानकारी साझा नहीं करने को कहा। किसी अन्य को शामिल करने पर उसका एनकाउंटर होने की धमकी दी। मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई के समक्ष पेशी की बात कहींआरोपियों ने आगे कहा- मामला इतना गंभीर है कि मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई के समक्ष वीडियो काल से पेशी होगी। पीड़ित चिंतामणि की ओर से एक कथित वकील नवीन सिंह को प्रतिनिधि बनाकर बात कराई। कथित न्यायालय में सुनवाई के बाद सात दिनों के अंदर सारी संपत्ति के दस्तावेज और बैंक खातों में जमा रकम को प्रवर्तन निदेशालय के पास जांच के लिए जमा कराने का आदेश दिया गया। अगले दिन फर्जी आईपीएस विजय खन्ना ने दबाव बनाकर पेंशन खाते में जमा 18 लाख में से 17 लाख मुंबई के एक खाते में भेजने को कहा। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट का आदेश और राजस्व विभाग की रसीद साझा कर एक नया ऑनलाइन वीडियो काल पोर्टल से डिजिटल अरेस्ट किए जाने की बात बताई। 17 लाख जमा करने के बाद पत्नी के खाते में जमा 11 लाख भी जमा कराने को कहा। दिए गए हैदराबाद के खाते में रकम भेजने के बाद पत्नी के दूसरे खाते की रकम भेजने को कहा पर छुट्टियों के कारण लेनदेन नहीं हो पाया। साइबर ठगी की खबर पढ़ी, तब हुई जानकारीइसी दौरान उन्होंने एक अखबार में डिजिटल अरेस्ट कर साइबर ठगी की खबर पढ़ी। उसमें ठगी का तरीका और ठगी करने वालों के फर्जी अधिकारियों वाले नाम भी उनके मामले में बात कर रहे आरोपियों के ही थे। इससे उन्हें शक हुआ और उन्होंने साइबर थाना को शिकायत की। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया- जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है। -------------------- ये खबर भी पढ़ें... यूपी की लुटेरी दुल्हन कस्टडी में मुस्कराती रही, VIDEO, हाथ में मेहंदी, जींस-टीशर्ट पहने थी यूपी की लुटेरी दुल्हन काजल को हरियाणा के गुरुग्राम से बुधवार को गिरफ्तार किया गया है। वह सरस्वती इन्क्लेव में छिपी हुई थी। कस्टडी में वह मुस्कुराती नजर आई। जींस और टीशर्ट पहने हुई थी। उसके हाथों में मेहंदी भी लगी थी। पढे़ं पूरी खबर...
भानु सेवा संस्थान द्वारा एक सफल बहु-विशेषज्ञ शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में रक्तदान, निशुल्क नेत्र जांच तथा निःशुल्क दंत, कान, नाक और गला परामर्श सेवाएं प्रदान की गईं। सुबह से शाम तक चले इस आयोजन में 325 यूनिट रक्तदान किया गया, जबकि 185 मरीजों की आंखों और 50 मरीजों के दांतों की जांच की गई। रक्तदान शिविर में कुल 325 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्त संग्रहण के लिए जिला अस्पताल ब्लड बैंक, जोधपुर से मथुरादास माथुर ब्लड बैंक, उम्मेद ब्लड बैंक, गांधी ब्लड बैंक, जोधपुर ब्लड बैंक और तुलसी ब्लड बैंक की टीमों ने सहयोग किया। निशुल्क नेत्र जांच शिविर में 185 मरीजों ने अपनी आंखों की जांच करवाई, जिनमें से 24 मरीजों को निशुल्क आंखों के ऑपरेशन के लिए नामांकित किया गया। निशुल्क दंत जांच शिविर में 50 मरीजों ने अपने दांतों की जांच करवाई। इस दौरान मरीजों को निशुल्क दवाइयों और एक्स-रे सुविधा भी उपलब्ध कराई गई। शिविर में मुख्य अतिथि डीजी अनिल पालीवाल, पूर्व आयकर आयुक्त के. आर. मेघवाल, डॉ. निरंजन कुमार मेहरा, कुंभसिंह पातावत, एसडीएम पूजा चौधरी, एडिशनल एसपी ब्रजराज सिंह चारण, सीआई भंवरा राम और सीएम बाला सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पूर्व सभापति पन्नालाल व्यास, मेघराज कल्ला, भाजपा मंडल अध्यक्ष शिव पंचारिया, एडवोकेट सिकंदर घोसी, सौरभ बोहरा, विजय सुथार, प्रकाश छंगाणी, डॉ. मुरलीधर कटारिया, विक्रम सिंह, खींवराज गोखलू, विनोद परिहार, अरविंद पंवार, अशोक कुमार मेघवाल, रेवंत लीलावत, प्रधानाचार्य मनोज गोगली, जगदीश जयपाल, अध्यापक आसुलाल परिहार, एडवोकेट गोरधन जयपाल, एएसआई मुलाराम, विक्रम सिंह, जगदीश पालीवाल, रामसा और चतुर्भुज सोनी जेआरडी भी मौजूद रहे। भानु सेवा संस्थान की टीम के सदस्यों ने आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में संस्थान के अध्यक्ष कमलेश कुमार ने सभी अतिथियों और सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
आजमगढ़ के निजामाबाद थाने पर तैनात जयचंद सिपाही सुमित सिंह को एसएसपी डॉ. अनिल कुमार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सुमित सिंह की लगातार शिकायत मिल रही थी। सिपाही पर आरोप है कि अपने दायित्व के प्रति घोर लापरवाही उदासीनता और अनुशासनहीनता बरतने का आरोप है। इस मामले की शिकायत मिलने पर मामले की जांच एसएसपी ने कराई। मामले की जांच में यह बातें सच पाई गईं। इसके आधार पर आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया गया। दोनों पुलिसकर्मी अलग-अलग मामलों में सस्पेंड -मुकदमा दर्ज होते ही आरोपियों को जानकारी सिपाही सुमित सिंह पर आरोप है कि अपराधियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज होने से पहले ही अपराधियों को सूचित कर देता था। यही कारण है जब पुलिस छापेमारी करने जाती थी तो आरोपी पहले से ही मिल चुकी सूचना के आधार पर फरार हो जाते थे। निजामाबाद थाने की पुलिस का अपराधियों से सांठगांठ का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व भी पशु तस्करी के कई मामलों में थाने और फरिहा पुलिस चौकी की पुलिस ने साक्ष्य छुपाने का कुत्सित प्रयास किया है। -पासपोर्ट सत्यापन के लिए रुपये की मांग शहर कोतवाली में तैनात पिंटू कुमार को पासपोर्ट सत्यापन के मामले में पैसे की मांग करने के आरोप में निलंबित किया गया है। पिंटू कुमार के मामले में एक बात और सामने आई है कि जिस मामले में आरोपी बनाकर पिंटू कुमार को निलंबित किया गया है। वह व्यक्ति विगत 15 वर्षों से विदेश में रहता है। विदेश रहने के दौरान ही पीड़ित का पासपोर्ट एक्सपायर भी हो गया। ऐसे में विदेश से ही अपना पासपोर्ट वेरीफाई करना चाहता था। 7 अक्टूबर को दो पुलिसकर्मी निलंबित किए गए थे आजमगढ़ के निजामाबाद थाने के सिपाही सुमित सिंह के निलंबन का यह कोई पहला मामला नहीं है।। इससे पहले जिले के एसएसपी डॉ. अनिल कुमार ने 7 अक्टूबर को जिले के दौरे पर आई राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के कार्यक्रम में आरक्षी मुकेश कुमार जिनकी ड्यूटी लगाई गई थी अनुपस्थित रहे थे।। मुकेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था। इसके साथ ही अहिरौला थाने पर तैनात रहे सब इंस्पेक्टर उदय शंकर तिवारी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में शपथ पत्र दाखिल करने के मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगा था। ऐसे में इन दोनों पुलिस कर्मियों को 7 अक्टूबर की रात को निलंबित कर दिया गया था। जिले के बड़ी संख्या में लापरवाह और विवादित पुलिसकर्मी अभी भी रडार पर हैं।
छतरपुर जिले के सरबई थाना क्षेत्र के प्रतापपुरा गांव में गुरुवार शाम एक युवक को गोली मार दी गई। 22 वर्षीय विनय सिंह को पेट और सीने में दो गोलियां लगी हैं। गंभीर हालत में उसे गौरिहार अस्पताल से उत्तर प्रदेश के बांदा अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।जानकारी के अनुसार, विनय सिंह को पीयूष सिंह और सोनू सिंह नामक दो व्यक्तियों ने गोली मारी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह घटना पांच महीने पहले विनय द्वारा पीयूष के साथ की गई मारपीट के पुराने विवाद का परिणाम है।सरबई थाना प्रभारी पुष्पेंद्र यादव ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। लवकुशनगर एसडीओपी नवीन दुबे ने भी घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जांच जारी है।
मऊगंज में सड़क हादसे 46% कम हुए:डीडीएचआई रैंकिंग में जिले को प्रदेश भर में दूसरा स्थान
मऊगंज ने सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में शानदार सफलता हासिल की है। हाल ही में मध्य प्रदेश शासन अकादमी की कार्यशाला की डीडीएचआई (District Development Holistic Index) रैंकिंग में मऊगंज को प्रदेश भर में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। जिले में सड़क हादसों की दर में 46% की कमी दर्ज की गई है। डीडीएचआई रैंकिंग एक प्रणाली है जो मध्य प्रदेश में जिलों के सड़क सुरक्षा प्रबंधन और दुर्घटना निवारण के प्रयासों का मूल्यांकन करती है और उन्हें क्रम प्रदान करती है। ब्लैक स्पॉट सुधार और आवारा पशुओं का प्रबंधन हादसों को कम करने के लिए जिले के प्रमुख ब्लैक स्पॉट जैसे पुराना आरटीओ चेकपोस्ट (हनुमना), मोटवा चौक, बदैया मोड़, खटखरी मुख्य बाजार, पटेहरा-हर्दिहाई मोड़ और पथरिया-पन्नी रोड पर सुधार कार्य किए गए। इन कार्यों में लाइन मार्किंग, साइन बोर्ड, सोलर ब्लिंकर की मरम्मत, कैट आई रीइंस्टॉल और ड्रम व कर्व पेंटिंग शामिल हैं। इसके अलावा सड़क हादसों के एक प्रमुख कारण आवारा पशुओं के प्रबंधन के लिए भी प्रभावी कदम उठाए गए हैं। जिले की 86 गोशालाओं में 15,277 गोवंश को रखा गया है। मऊगंज नगर पंचायत क्षेत्र में अतिक्रमण हटाकर सड़कों का चौड़ीकरण किया गया और रात में दुर्घटनाओं को कम करने के लिए मास्ट हैलोजन स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं। जन अभियान से मिली सफलता कलेक्टर संजय कुमार जैन ने बताया कि जिले में सड़क सुरक्षा को जन अभियान के रूप में अपनाया गया है। नुक्कड़ नाटक, बाइक रैली, दीवार लेखन, लोकगीत, जन चौपाल, साइकिल रैली और मैराथन जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। हिट एंड रन मोटरयान दुर्घटना पीड़ित प्रतिकर योजना 2022 के तहत 6 प्रकरणों में ₹12 लाख की सहायता दी गई। राहवीर योजना के तहत गंभीर घायलों को अस्पताल पहुंचाने पर 2 लोगों को ₹25,000 की प्रोत्साहन राशि दी गई। कलेक्टर जैन ने कहा, हमारे प्रयासों से इस वर्ष मऊगंज में दुर्घटना दर 46% घटी है। अगला लक्ष्य जीरो एक्सीडेंट रेट हासिल करना है। भविष्य की कार्ययोजना: फ्लाईओवर, अंडरपास और यातायात थाना
आगरा के सदर क्षेत्र में 2018 में एक महिला की हत्या कर दी गई थी। अपर सत्र न्यायाधीश मृदुल दुबे ने पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के मामले में आरोपी पति जावेद सिददकी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। साथ ही 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। शव को मौसी के घर छोड़कर भाग गया था फिरोजाबाद के नगला बरी चौराहा निवासी शाइना का निकाह ताजनगरी कालोनी निवासी जावेद सिद्दीकी के साथ हुआ था। पुलिस ने बताया कि दोनों ने प्रेम विवाह किया था। इसके बाद बद्रीनाथ कालोनी, राजपुर चुंगी, सदर में रह रहे थे। परिजनों ने पुलिस को बताया था कि जावेद ने दूसरी शादी कर ली थी। इसके बाद शाइना का उत्पीड़न शुरू कर दिया। 2018 में 25 सितंबर की रात को शाइना की हत्या कर दी गई। पति जावेद शव को एंबुलेंस से मौसी जन्नत पत्नी मुश्ताक निवासी नूरी मसजिद के पास पहुंचा। यहां शव को घर पर छोड़ भाग गया था। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मामला आगरा का होने के कारण शव को सदर थाना लाया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। इंस्पेक्टर थाना सदर ने बताया था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शाइना की मौत दम घुटने से होना आया था। इस मामले में मृतका के भाई फरमान ने पति, उसकी दूसरी पत्नी और एक अन्य के खिलाफ हत्या और साक्ष्य मिटाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस द्वारा आरोपी जावेद को 18 जून 2019 को गिरफ्तार कर अदालत के समक्ष पेश किया गया। विवेचना के बाद आरोपी पति जावेद सिददकी के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई। अदालत ने पेश किए गए साक्ष्यों, पोस्टमार्टम रिपोर्ट व गवाहों के बयानों के आधार पर आरोपी को दोषी ठहराया। इस मामले में अभियोजन की ओर से एडीजीसी प्रवीन पाराशर ने तर्क दिए आरोपी द्वारा किया गया कृत्य गंभीर प्रकृति का है।
शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के पड़ोरा के पास एक सड़क हादसे में दीपावली मनाने इटावा जा रहे एक परिवार के चार सदस्य घायल हो गए। घायलों में पति, पत्नी, उनका बेटा और गर्भवती महिला शामिल हैं। यह घटना पड़ोरा के माधव कृषि फार्म के पास हुई, जहां परिवार की बाइक एक ऑटो को बचाने की कोशिश में बाउंड्री से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में सभी चारों सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना की सटीक वजह अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। यह आशंका जताई जा रही है कि बाइक अनियंत्रित हो गई थी। स्थानीय समाजसेवी सुरेश लहरी और उनकी टीम ने भी समय रहते मौके पर पहुंचकर घायलों को सहायता प्रदान की। उन्होंने परिवार को वाहन उपलब्ध कराकर अस्पताल पहुंचाने में मदद की, जिससे उन्हें समय पर प्राथमिक चिकित्सा मिल सकी। घायल परिवार की स्थिति अभी नाजुक बताई जा रही है, विशेषकर गर्भवती महिला की हालत पर अस्पताल में विशेष निगरानी रखी जा रही है। स्थानीय प्रशासन को भी इस घटना की सूचना दे दी गई है।
पिछले 5 सालों में इस साल इन दिनों सबसे अधिक ठंडी रातें हैं। 16 अक्टूबर को आगरा का न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जोकि वर्ष 2021 से 2025 के बीच इस डेट को सबसे कम तापमान रहा। आगरा में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम रहा। देखें पिछले 5 सालों में 16 अक्टूबर को तापमान की स्थिति... दिन के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। 15 अक्टूबर को अधिकतम तापमान जहां 32.9 डिग्री सेल्सियस था वहीं, 16 अक्टूबर को बढ़कर 33.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। जबकि 14 अक्टूबर को अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस था। पिछले दिनों तापमान की स्थिति पूर्वानुमान मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में मौसम साफ रहेगा। दिन में धूप निकलेगी। इस बीच तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। ये रह सकती है तापमान की स्थिति
कोरबा जिले में सड़कों की दुर्दशा को लेकर नगर निगम सभापति नूतन सिंह ठाकुर के नेतृत्व में ट्रांसपोर्ट नगर चौक पर एक विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। यह प्रदर्शन पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत हुआ। सभापति नूतन सिंह ठाकुर और अलग-अलग संगठनों ने पहले भी कई बार जिला प्रशासन और नगर निगम को ज्ञापन सौंपकर सड़कों की स्थिति सुधारने की मांग की थी। प्रशासन की ओर से कोई सकारात्मक पहल न होने के कारण कोरबा के नागरिकों का आक्रोश आज फूट पड़ा। सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, युवा और अन्य नागरिक इस धरना प्रदर्शन में शामिल हुए। प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार नूतन सिंह ठाकुर के नेतृत्व में हुए इस आंदोलन को छत्तीसगढ़ क्रांति सेना, छत्तीसगढ़ जोहर पार्टी, आम आदमी पार्टी, जिला एडवोकेट संघ, जिला ऑटो संघ, सिटी मिनी बस यूनियन, भू-विस्थापित कामगार संगठन, किसान संगठन और कुसमुंडा व्यापारी संघ सहित नगर निगम कोरबा के कई पार्षदों और कई समाजों के प्रमुखों ने समर्थन दिया। सभी वक्ताओं ने सड़कों की खराब स्थिति के लिए जिला प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। उग्र आंदोलन की चेतावनी सभापति नूतन सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरबा के अधिकारी जनप्रतिनिधियों की आवाज नहीं सुन रहे हैं और शासन के करोड़ों रुपए व्यर्थ खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने इसे शासन-प्रशासन को जगाने का एक शांतिपूर्ण प्रयास बताया। ठाकुर ने चेतावनी दी कि यदि इसके बाद भी सड़कों की स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो दिवाली के बाद आम नागरिकों के साथ मिलकर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा सोनीपत पहुंचे। गोहाना की नई अनाज मंडी में धान खरीद को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गुरुवार को दौरा किया। इस दौरान उन्होंने किसानों और आढ़तियों से बातचीत की और प्रदेश सरकार पर किसानों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया। हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने अपने चुनावी वादों को पूरी तरह भुला दिया है और किसानों को न तो एमएसपी का लाभ मिल रहा है, न समय पर खाद उपलब्ध हो रही है। धान खरीद को लेकर हुड्डा का सरकार पर हमला भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि किसानों के धान का सही दाम नहीं दिया जा रहा है। बीजेपी ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में वादा किया था कि धान एमएसपी पर खरीदा जाएगा, लेकिन आज स्थिति यह है कि धान एमएसपी से कम दामों पर बिक रहा है। उन्होंने कहा, “यह बात किसानों से खुद पूछ लीजिए, प्रत्यक्ष को प्रमाण क्या।” किसानों की फसल में की जा रही भारी कटौती हुड्डा ने मंडी की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि किसानों की फसल की कीमत में 300 से 400 रुपए प्रति क्विंटल तक की कटौती की जा रही है। मंडियों से धान का उठान भी समय पर नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों से किसान मजबूर होकर अपनी फसल औने-पौने दामों में बेचने को विवश हैं। MSP और खाद की किल्लत पर बोला विपक्ष पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को न तो समय पर खाद मिल रही है और न ही फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि यह सरकार “इवेंट मैनेजमेंट की सरकार” बनकर रह गई है, जिसका किसानों की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है। 24 फसलों पर MSP के सरकारी दावे पर सवाल हुड्डा ने सरकार के दावे पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार कहती है कि वह 24 फसलें एमएसपी पर खरीद रही है, जबकि इतनी फसलें तो हरियाणा में होती ही नहीं हैं। उन्होंने कहा, “सरकार ने किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन हुआ उल्टा, आमदनी बढ़ी नहीं, लागत दोगुनी हो गई।” पूर्व सीएम ने कहा कि मंडियों में जिस तरह से भ्रष्टाचार फैल रहा है, वह पहले भी उन्होंने सदन में उठाया था। उन्होंने कहा कि मंडियों में खरीद प्रक्रिया पारदर्शी नहीं है और किसान लगातार नुकसान झेल रहे हैं। पुलिस अफसर सुसाइड केस की निष्पक्ष जांच की मांग हुड्डा ने आईजी पूर्ण कुमार और रोहतक पुलिस के एएसआई संदीप कुमार लाठर आत्महत्या प्रकरण पर कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण की जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में कराई जानी चाहिए ताकि सच सामने आ सके। तीसरे कार्यकाल पर सरकार पर तंज बीजेपी सरकार के तीसरे कार्यकाल पूरा होने पर हुड्डा ने कहा, “इस सरकार ने ऐसा कुछ किया ही नहीं है कि जश्न मनाया जाए।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता के मुद्दों को उठाने का काम करती है और करती रहेगी, क्योंकि जनता की आवाज उठाना ही विपक्ष का कर्तव्य है।
देवास में खाद्य विभाग ने लिए नमूने:विभिन्न प्रतिष्ठानों से जांच के लिए भोपाल लैब भेजे
देवास में दीपावली पर्व से पहले जिले में खाद्य विभाग की टीम ने विभिन्न प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्र किए हैं। ये नमूने राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए हैं। यह कार्रवाई नागरिकों को मिलावट रहित और शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की जा रही है। कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देश पर त्योहारों के दौरान शुद्ध खाद्य पदार्थ सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान चलाया गया। तहसीलदार हरिओम ठाकुर और मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में टीम ने जिले के प्रमुख प्रतिष्ठानों में निरीक्षण किया और नमूने लिए। इन दुकानों के नमूने भोपाल भेजेअभियान के तहत जय माता दी स्वीट्स इटावा देवास से बर्फी और पेड़ा, मां चामुण्डा मिल्क एण्ड मिल्क प्रोडक्ट्स सिया देवास से मिल्क केक और मावा, श्री पूजा मिल्क एण्ड मिल्क प्रोड्क्टस सिया देवास से पनीर, नवीन मिल्क प्रोडक्ट्स सिया देवास से मावा और मिल्क केक, तथा सागर स्वीट्स एम.जी. रोड कोतवाली देवास से मावा बर्फी के नमूने लिए गए। चापड़ा क्षेत्र में श्री गंगा दूध डेयरी से पनीर और दही तथा अजंता स्वीट्स एवं नमकीन एव्हरफ्रेश से मावा के नमूने एकत्र किए गए। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि दीपावली के दौरान इस प्रकार का अभियान लगातार जारी रहेगा। सभी नमूने भोपाल स्थित प्रयोगशाला में भेजे गए हैं और रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
टीकमगढ़ में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म और उसे जबरन धर्म परिवर्तन कर निकाह के लिए मजबूर करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने गुरुवार को मुख्य आरोपी जाबिर खान, उसके पिता, जीजा और मामा समेत चार लोगों के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। कोतवाली थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी जाबिर खान और उसके जीजा शाहरुख खान को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपी के पिता अब्बू खान और मामा की तलाश जारी है। कोतवाली थाना प्रभारी बृजेंद्र चाचौंदिया ने बताया कि पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी जाबिर खान उससे बातचीत करता था और लगातार उससे निकाह करने की बात कहता था। शिकायत के अनुसार, 3 अक्टूबर को जाबिर खान ने पीड़िता से कहा, चलो भाग चलते हैं। मैं तुमसे निकाह कर अपने मुस्लिम धर्म में मिला लूंगा। जब पीड़िता ने शादी से इनकार किया तो जाबिर ने उसे जान से मारने और बदनाम कर देने की धमकी दी। पीड़िता ने यह भी बताया कि जाबिर के जीजा शाहरुख खान ने भी उसे धमकी देते हुए कहा था, तुम जाबिर के साथ निकाह नहीं करोगी तो तुम्हें एवं तुम्हारे परिवार को जान से खत्म कर दूंगा। सिंदूर भरकर, मंगलसूत्र पहनाया पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 3 अक्टूबर को जाबिर खान उसे बाइक से मऊ ले गया। इसके बाद 5 अक्टूबर को वे कुलपहाड़ पहुंचे, जहां जाबिर ने उसकी मांग में सिंदूर भरकर और मंगलसूत्र पहनाकर शादी करने का नाटक किया। इसके बाद जाबिर के पिता ने उन्हें छतरपुर में मामा के यहां जाने को कहा। पीड़िता के अनुसार, 7 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक वे छतरपुर में रहे, जहां जाबिर खान ने अपनी मर्जी के खिलाफ चार दिन तक जबरदस्ती गलत काम किया। बाद में जाबिर उसे रानीपुर में छोड़कर फरार हो गया। बुधवार को पीड़िता ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। दो आरोपियों की तलाश जारी कोतवाली थाना प्रभारी बृजेंद्र चाचौंदिया ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ रेप (376), जबरन धर्म परिवर्तन (मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धाराएं), पॉक्सो एक्ट और एससी/एसटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। मुख्य आरोपी जाबिर खान और उसके जीजा शाहरुख खान को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य दो आरोपियों की तलाश की जा रही है।
नर्मदापुरम के संभागीय कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी ने गुरुवार को डोलरिया, सिवनी मालवा तहसील और हरदा पहुंचे। उन्होंने क्षेत्र की बड़ी और छोटी नहरों का निरीक्षण कर सिंचाई व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया। संबंधित अधिकारियों को नहरों से जुड़ी समस्याओं और अतिक्रमणों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। हरदा तक के रास्ते में जहां-जहां नहरें मिलीं, वहां कमिश्नर तिवारी ने रुककर स्थिति देखी। उन्होंने मौके पर किसानों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनीं। किसानों ने बताया कि मुख्य नहर से छोटी नहरों में पानी तो छोड़ा जाता है, लेकिन टेल क्षेत्रों तक देर से पहुंचता है। इसके पीछे नहरों के फूटने, कच्ची दीवारें होने और सफाई न होने जैसी समस्याएं प्रमुख हैं। कमिश्नर ने कहा कि नहरों की समय पर मरम्मत और सफाई कराई जाए, ताकि टेल एरिया के किसानों को भी पर्याप्त पानी मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सिंचाई सीजन में जल संसाधन विभाग के अधिकारी नियमित पेट्रोलिंग करें और बिना अनुमति नहर से पानी लिफ्ट करने वालों पर कार्रवाई की जाए। अपने दौरे के दौरान कमिश्नर तिवारी ने सिवनी मालवा के विभिन्न कार्यालयों और हरदा जिले में जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी विकास कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता को प्राथमिकता दी जाए।
14 कंपनियों ने 94 अभ्यर्थियों का चयन किया:बैतूल के भीमपुर में लगा रोजगार मेला,
बैतूल में युवा संगम कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था भीमपुर में रोजगार, स्वरोजगार और अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया गया। इस मेले का संचालन जिला रोजगार कार्यालय, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र तथा शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बैतूल के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। मेले में कुल 94 अभ्यर्थियों का प्राथमिक चयन किया गया। मेले में जेबीएम ग्रुप गुरुग्राम, कुलोदय टेक्नोपैक दमन, वर्धमान फैब्रिक बुदनी, आयशर सीआईआई कौशल विकास पीथमपुर, यशस्वी ग्रुप भोपाल, क्वैस कॉर्प बेंगलुरु, पुखराज हेल्थकेयर भोपाल, एनआईआईटी एचडीएफसी एसीई, नवभारत फर्टिलाइजर्स भोपाल, सिपेट भोपाल, जेके बायो एग्रीटेक भोपाल और शक्ति मोटर्स मुलताई जैसी 14 कंपनियों ने विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए। इन पदों में मशीन ऑपरेटर, मैकेनिकल हेल्पर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, अप्रेंटिस, मैकेनिक और सेल्स मैनेजर शामिल थे। जिला रोजगार अधिकारी बैतूल ने बताया कि मेले में कुल 570 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया था। उपस्थित कंपनियों ने 94 उम्मीदवारों का चयन कर उन्हें लेटर ऑफ़ इंटेंट प्रदान किया। इसके साथ ही, 352 विद्यार्थियों को करियर संबंधी मार्गदर्शन भी दिया गया। स्वरोजगार विभाग के स्टॉल में युवाओं को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई और दो हितग्राहियों को स्वरोजगार हेतु ऋण भी प्रदान किया गया। इसके अलावा, स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य शिविर लगाकर 103 अभ्यर्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शासकीय महाविद्यालय भीमपुर द्वारा युवाओं के लिए जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें 20 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। रोजगार मेले में भैंसदेही जनपद पंचायत अध्यक्ष भैयालाल इरपाचे, सरपंच सिंग नर्रे, जिला रोजगार अधिकारी, आईटीआई भीमपुर के प्राचार्य और अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम ने युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार और कौशल विकास के नए अवसर प्रदान किए।
लखनऊ में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने गुरुवार को मिठाई की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान 5000 किलो से अधिक खराब मिठाइयों और खाद्य पदार्थों को मौके पर ही नष्ट कराया। सहायक आयुक्त (खाद्य) विजय प्रताप सिंह ने बताया कि राजेन्द्र नगर स्थित मां कृपा ट्रेडर्स की दुकान पर बड़ी मात्रा में खराब और मिलावटी मिठाई मिली। यहां से मिल्क केक, कलाकंद, पतीसा, डोडा बर्फी, सोहन पापड़ी, गोंद के लड्डू, कराची हलवा, सूजी हलवा, फिंगर बर्फी, स्पेशल बर्फी जब्त की गई। खाद्य अधिकारियों ने मौके पर ही करीब 5000 किलो मिठाई नष्ट कराई गई। इसकी अनुमानित कीमत करीब ₹5,57,440 आंकी गई। निरीक्षण के दौरान कालातीत (Expired) ‘राजभोग’ नामक मिठाई का स्टॉक भी मिला, जिसे तुरंत नष्ट कराया गया। एक्सपायर्ड स्टॉक मिला, 77 किलो माल नष्ट ग्राम भाखामऊ बेहटा (थाना गुडंबा) स्थित शमीम ट्रेडर्स पर छापे में काजू कतली, लिज्जत पापड़, स्मार्ट स्पाइस ब्रांड पापड़, मिक्स आचार, सफेद कचरी और बिस्कुट समेत 77.6 किलो खाद्य सामग्री पाई गई, जो एक्सपायर्ड थी। टीम ने मौके पर ही यह समस्त माल नष्ट कराया। इसकी अनुमानित कीमत ₹43,835 बताई गई। श्याम उद्योग नादरगंज से 223 किलो घी जब्त नादरगंज स्थित श्याम उद्योग के परिसर से खाद्य विभाग ने 223 किलो घी जब्त किया, जिसका अनुमानित मूल्य ₹1,22,650 है। इसे विभागीय सीजर के तहत सुरक्षित किया गया। टीम अब नमूनों की प्रयोगशाला रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। सोना विहार और अन्य प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई आलमबाग के सोना विहार कॉलोनी में स्थित अशोक कुमार गुप्ता के परिसर से 150 किलो बदबूदार खोया बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब ₹60,000 है। टीम ने मौके पर ही उसे नष्ट कराया। वहीं, विजय डेयरी (डालीगंज), गजानन भोग (कृष्णानगर) और अन्य प्रतिष्ठानों से विभिन्न प्रकार की मिठाइयों के कुल 21 नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। 6 लाख से अधिक का नकली माल नष्ट खाद्य विभाग के मुताबिक, अब तक की कार्रवाई में 5077.6 किलो नकली या एक्सपायर्ड खाद्य पदार्थों को नष्ट किया गया, जिनकी कीमत करीब ₹6,01,275 है। इसके अलावा 223 किलो खाद्य सामग्री जब्त की गई है। प्रयोगशाला रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के अंतर्गत आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। त्योहार पर मिलावटखोरों के खिलाफ सख्ती जारी सहायक आयुक्त विजय प्रताप सिंह ने कहा- दीपावली और भाईदूज को देखते हुए पूरे लखनऊ में खोया, पनीर, घी, तेल, नमकीन, रंगीन मिठाइयों और अन्य खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की सघन जांच चल रही है। एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अभियान का नेतृत्व सहायक आयुक्त (खाद्य) विजय प्रताप सिंह ने किया। कार्रवाई मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी जे.पी. सिंह के पर्यवेक्षण में की गई, जिसमें खाद्य सुरक्षा अधिकारी सीताराम सिंह कुशवाहा, नितिका केशरी, मोहम्मद साकिब, जितेन्द्र पटेल, दिनेश कुमार शुक्ला, विनोद कुमार, देवेश सिंह, संजय कुमार सिंह, सुप्रिया सिंह और सत्यवीर सिंह शामिल रहे। ....................................... संबंधित खबर पढ़िए लखनऊ में 8 क्विंटल नकली खोया पकड़ा:टेलकम पाउडर, रिफाइंड–केमिकल मिलाकर बनाया, दीपावली में खपाने की तैयारी थी लखनऊ में FSDA ने नकली खोया बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। पारा के आदर्श विहार कॉलोनी में छापा मारकर आठ क्विंटल से अधिक नकली खोया बरामद किया। जिसे टेलकम पाउडर, रिफाइंड और केमिकल मिलाकर बनाया जा रहा था। FSDA ने फैक्ट्री संचालक के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। मिलावटी खोया खाने से एलर्जी और पेट की गंभीर बीमारी हो सकती हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
पंजाब पुलिस के DIG हरचरण भुल्लर के खिलाफ दर्ज FIR की कॉपी सामने आ गई है। इसमें लिखा है कि DIG भुल्लर ने सेवा पानी के नाम पर रिश्वत मांगी है। DIG ने अपने बिचौलिए को वॉट्सऐप कॉल कर कहा कि 8 फड़ने ने 8, जिन्ने दिंदा नाल–नाल फड़ी चल। CBI के मुताबिक जिस नंबर से बात हुई, वह DIG भुल्लर का था। इसके बाद ही CBI ने केस दर्ज कर पहले बिचौलिए और फिर DIG हरचरण भुल्लर को गिरफ्तार कर लिया है। डीआईजी की चंडीगढ़ कोठी की जांच के बाद CBI ने 3 बैग और 1 अटैची में भरा 5 करोड़ रुपए कैश पकड़ा है। इसके अलावा लग्जरी गाड़ियां और भारी मात्रा में गहने बरामद किए हैं। DIG के खिलाफ दर्ज पूरी FIR में क्या… स्क्रैप कारोबारी की शिकायत में क्या…. FIR की कॉपी... -------------- ये खबर भी पढ़ें.... पंजाब DIG के घर से करोड़ों का कैश मिला:3 बैग और 1 अटैची में भरा था, नोट गिनने की मशीन मंगानी पड़ी; 5 लाख रिश्वत लेते पकड़ा CBI ने पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के DIG हरचरण सिंह भुल्लर को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। DIG भुल्लर ने मंडी गोबिंदगढ़ के स्क्रैप कारोबारी से रिश्वत मांगी थी। गुरुवार को दिल्ली और चंडीगढ़ से आई CBI की टीम ने भुल्लर को ट्रैप लगाकर पकड़ा। पूरी खबर पढ़ें... DIG हरचरण भुल्लर, पिता पंजाब के DGP रहे:चंडीगढ़ में कोठी, लुधियाना में फार्म हाउस; हर पार्टी की सरकार में बड़ी पोस्ट मिली, रिश्वत केस में अरेस्ट पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के DIG हरचरण सिंह भुल्लर को CBI ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। भुल्लर 2007 बैच का IPS अधिकारी है। वह मूल रूप से पटियाला का रहने वाला है। उसके पिता महल सिंह भुल्लर पंजाब के पूर्व डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) रह चुके हैं, जबकि उसके भाई कांग्रेस के पूर्व MLA हैं। पूरी खबर पढ़ें...
श्रीगंगानगर जिला पुलिस ने नशा मुक्त अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 42 किलो 435 ग्राम डोडा पोस्त और 55.97 ग्राम हेरोइन बरामद की है। इस दौरान पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। ऑपरेशन सीमा-संकल्प के तहत राजियासर, चूनावढ, सुरतगढ़ सदर और रायसिंहनगर पुलिस थानों ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की। 42 किलो डोडा पोस्त के साथ एक तस्कर पकड़ा राजियासर पुलिस ने गश्त के दौरान कालूसर रोही से प्रकाश गोदारा (26) को 42 किलो 435 ग्राम डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी की स्वीफ्ट कार भी जब्त की गई। 18 ग्राम हेरोइन और 42 हजार कैश बरामद चूनावढ पुलिस ने नेशनल हाईवे 62 पर बारहमासी पुल के पास लवप्रीत सिंह (18) को 18 ग्राम चिट्टा और 42 हजार रुपए की बिक्री राशि के साथ पकड़ा है। दो तस्करों से 15 ग्राम स्मैक जब्त सूरतगढ़ सदर पुलिस ने सिलवानी गांव के पास महेश उर्फ रमेश (30) और दीपक उर्फ दीपू (25) को 15 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। वहीं, रायसिंहनगर पुलिस ने मिनी सचिवालय के पास राजू (32) को 22.97 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा। आरोपी के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
झाबुआ जिले के पिटोल स्थित सरकारी स्कूल की शिक्षिका अनामिका मैडा को गुरुवार को सस्पेंड कर दिया गया है। उन पर छात्रों को लकड़ी से पीटने और चप्पल दिखाकर धमकाने का आरोप है। यह घटना 29 सितंबर को हुई थी। इसका वीडियो भी सामने आया था। इसी दिन संकुल प्राचार्य ने सहायक आयुक्त झाबुआ को लिखित में इसकी सूचना दी थी। इसके बाद 1 अक्टूबर को सहायक आयुक्त ने शिक्षिका को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिन में जवाब मांगा। हालांकि, जब नोटिस तामील कराने कर्मचारी भेजा गया तो शिक्षिका ने पत्र लेने से इनकार कर दिया और कर्मचारी से भी अभद्र व्यवहार किया। सहायक आयुक्त (आदिवासी विकास) सुप्रिया बिसेन ने पूरे मामले से वरिष्ठ कार्यालय को अवगत कराया। इसके बाद संभागीय उपायुक्त, जनजातीय कार्य तथा अनुसूचित जाति विकास, इंदौर ने अनामिका मैडा के निलंबन के आदेश जारी किए। निलंबन अवधि में उन्हें खंड शिक्षा कार्यालय मेघनगर में अटैच किया गया है।
रायसेन तहसील परिसर में गुरुवार को आतिशबाजी की दुकानों की नीलामी की गई। इस बार कुल 51 दुकानें नीलाम हुईं, जबकि 77 पटाखा व्यापारियों के लाइसेंस जारी किए गए थे। नीलामी प्रक्रिया में केवल 51 दुकानदार ही शामिल हो पाए।यह नीलामी पिछले साल की तुलना में 11 दुकानें अधिक थी। पिछले वर्ष 40 दुकानों की नीलामी की गई थी। इस वर्ष की नीलामी प्रक्रिया एसडीएम मनीष शर्मा, तहसीलदार भरत मंड्रे और राजस्व विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति में संपन्न हुई। शहर के दशहरा मैदान में लगने वाली इन आतिशबाजी दुकानों के प्लॉटों की नीलामी की गई। सबसे अधिक बोली प्लॉट नंबर एक के लिए बोली 2000 से शुरुआत की गई थी जो 48 हजार 300 रूपए अंतिम रही, जबकि प्लॉट नंबर 26 की दुकान 41 हजार 500 रुपए में नीलम हुई। जितेन शर्मा और मनोज सोनी ने सबसे आगे की दुकानें लीं। आतिशबाजी दुकानों के प्लॉटों की इस अस्थाई नीलामी से राजस्व विभाग को कुल 3 लाख 73 हजार रुपये की आय प्राप्त हुई।
उदयपुर के डबोक थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर सफाई करती महिला पर एक युवक ने कार चढ़ा दी। इतना ही नहीं ड्राइवर महिला को करीब 15 फीट तक घसीटता हुआ ले गया। कार सवार इसके बाद मौके पर कुछ देर रुका और फिर वहां से चला गया। गंभीर हालत में महिला को एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना गुडली स्थित नायरा पेट्रोल पंप पर गुरुवार शाम 5 बजे की है। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें DDO3K 6948 नंबर की कार महिला के ऊपर से गुजरती हुई साफ दिखाई दे रही है। कार सवार करीब 15 फीट तक महिला को घसीटते ले गया। हादसे में महिला के हाथ-पैर और पेट में गहरी चोट लगी है। फिलहाल महिला एमबी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है। घटना के बाद आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। कार सवार भी कुछ देर वहां रुका रहा, लेकिन कुछ देर बाद मौके से चला गया। 4 तस्वीरों में देखिए पूरा घटनाक्रम महिला को अस्पताल पहुंचाने की बात पर ड्राइवर बोला- कुछ देर में आया पेट्रोल पंप मैनेजर अर्जुन ने बताया कि कार सवार महिला को टक्कर मारकर कुछ देर वहां रुका रहा। तब हमने कार सवार को बोला कि हमारे पास गाड़ी नहीं है। इसलिए घायल महिला को अपनी गाड़ी में हॉस्पिटल पहुंचा दो। कार ड्राइवर बोला कि अभी कार में बच्चे है इनको पास में रिश्तेदार के यहां ड्रॉप करके तुरंत आता हू। पति के निधन के बाद महिला पर परिवार चलाने की जिम्मेदारी उन्होंने बताया- ऐसा कहकर कार ड्राइवर वहां से चला गया, लेकिन वापस नहीं आया। ऐसे में उन्होंने एंबुलेंस बुलाई और पंप स्टाफ घायल महिला को हॉस्पिटल लेकर गया। परिजनों को भी सूचना दी गई है। महिला बेहद गरीब परिवार से है। 3 दिन पहले ही साफ सफाई के काम से पंप पर लगाया था। पति का कुछ साल पहले निधन हो गया था। महिला के 2 बेटे है। एक 17 साल और दूसरा 10 साल का बेटा है। महिला के ऊपर ही परिवार चलाने की जिम्मेदारी है। पेट्रोल पंप पर सफाई का काम करती है महिला डबोक थानाधिकारी हुकुम सिंह ने बताया कि महिला रुकमणी (55) पति श्यामलाल मेघवाल निवासी देबारी जिंक पेट्रोल पंप पर साफ-सफाई का काम करती है। वह पेट्रोल पंप पर जमीन पर बैठी हुई थी। तभी एक कार सवार पेट्रोल भराकर वहां से टर्न ले रहा था। उसने बैठी हुई महिला के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। जिससे महिला घायल हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के बाद कार्रवाई की बात कही सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को वहां कोई नहीं मिला। पुलिस का कहना है कि महिला के परिजनों की तरफ से अभी कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल महिला की हालत खतरे से बाहर है।
राजस्थान में लगातार हो रहे आगजनी के हादसों के बाद शासन और प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है। इसके बाद स्वायत शासन विभाग ने दीपोत्सव पर्व से पहले प्रदेश की सभी नगरीय निकायों में संचालित दमकलों की स्थिति का रियल टाइम ग्राउंड सर्वे करवाने के आदेश जारी किए हैं। विभाग के शासन सचिव रवि जैन ने गुरुवार को कहा कि अगले तीन दिनों में सभी नगरीय निकाय अपने क्षेत्र में संचालित दमकल दलों की तकनीकी और मानवीय संसाधनों की जांच करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी पर कार्रवाई की जाएगी। बारीकी से जांच की जाएगी ऐसे में सर्वे के दौरान दमकल वाहनों की तकनीकी स्थिति, मशीनों की कार्य क्षमता, उपलब्ध मैनपावर, आपदा के दौरान प्रतिक्रिया समय, पानी की आपूर्ति व्यवस्था के साथ ही सुरक्षा उपकरणों की कार्यशीलता की बारीकी से जांच की जाएगी। दमकल सेवाओं का निर्धारित समय पर पहुंचना जरूरी जैन ने कहा कि त्यौहारों के दौरान नागरिक सुरक्षा के लिए दमकल सेवाओं का निर्धारित समय पर पहुंचना जरूरी है। ऐसे में दीपावली से पहले ही विभाग द्वारा प्रदेशभर में जहां भी किसी प्रकार की तकनीकी समस्या या संसाधन की कमी होगी। उसका तुरंत समाधान किया जाएगा। ताकि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में आम जनता को जल्द से जल्द ठीक ढंग से राहत दी जा सके। प्रदेशभर में 250 नए अग्निशमन वाहन खरीदे जाएंगेराज्य सरकार ने साल 2025 की बजट घोषणा में दमकल सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए 150 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। इसके तहत प्रदेशभर में 250 नए अग्निशमन वाहन खरीदे जाएंगे। वहीं पुराने उपकरणों का आधुनिकीकरण और दमकल कर्मियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को भी मजबूत किया जाएगा। ताकि न केवल दीपावली जैसे त्योहारी सीजन में बल्कि, भविष्य में भी शहरी क्षेत्रों में अग्नि सुरक्षा तंत्र को सशक्त बनाया जा सके।
खरगोन के गोगांवा थाना क्षेत्र के सिंगनूर में एक अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने मौके से एक हस्तनिर्मित पिस्टल और भारी मात्रा में हथियार बनाने की सामग्री जब्त की है। हालांकि, पुलिस की दबिश की भनक लगते ही दो आरोपी भाई मौके से फरार हो गए। पुलिस अधीक्षक रविंद्र वर्मा ने बताया कि पुलिस को रात में सूचना मिली थी कि सिंगनूर में तनमन सिकलीगर और उसका भाई कीरसिंग सिकलीगर अपने घर में अवैध पिस्तौल बना रहे हैं। पुलिस टीम को दूर से आते देख दोनों भाई भाग निकले। घर की तलाशी में एक हस्तनिर्मित देशी पिस्तौल और अवैध हथियार निर्माण की सामग्री मिली। दोनों भाइयों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी एम.आर. एम.डी. ने बताया कि मौके से भारी मात्रा में हथियार निर्माण सामग्री जब्त की गई है। इसमें 30 अधबनी लोहे की बैरल, एक मैनुअल ब्लोअर भट्टी, चार इलेक्ट्रिक ग्राइंडर मशीन, चार अधबनी पिस्तौल, चार हथौड़े, दो सांसी, चार धातु के पतरे, तीन मैगजीन, ड्रिल मशीन, रेती, आरी, ग्रिप प्लास्टिक के टुकड़े और लोहे का बेस प्लेट शामिल हैं। जब्त सामग्री का अनुमानित मूल्य लगभग 60 हजार रुपये है। फरार आरोपी तनमनसिंह सिकलीगर के खिलाफ वर्ष 2023 में भी आर्म्स एक्ट का एक मामला दर्ज किया गया था। पुलिस दोनों फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।