डिजिटल समाचार स्रोत

संतकबीर नगर में महिला से ब्लैकमेल कर सामूहिक दुष्कर्म:पीड़िता ने लगाया गंभीर आरोप, देर से जागी मेंहदावल पुलिस, तीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया

संतकबीरनगर के मेंहदावल थाना क्षेत्र की एक हिंदू महिला ने आरोप लगाया कि मोहल्ले के अख्तर अली पुत्र अकबर अली ने उसके नहाते समय का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया। आरोपी ने वीडियो वायरल करने और बच्चों को नुकसान पहुंचाने की धमकी देकर महिला को डराया, जिसके बाद महिला ने कहा कि वह डर के चलते आरोपी के साथ चली गई। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे ओडिशा ले जाकर एक महीने तक रखा, इस दौरान उसने खुद और अपने दोस्तों से महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करवाया। पीड़िता ने कहा कि वह अकेली थी और किसी को पहचानती नहीं थी, इसलिए विरोध नहीं कर पाई। शुरुआत में पुलिस ने घटना को कुछ घंटे तक दबाए रखा, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई। पीड़िता और आरोपी पक्ष को बुलाया गया और तीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। युवक की मां जुग्गा ने कहा कि लड़की ने उनके बेटे को फंसाकर पैसा लिया, और सभी आरोप मनगढ़ंत हैं। उन्होंने बताया कि मामला थाने पर गया था, लेकिन लड़की अपने स्वेच्छा से उसके बेटे के साथ गई थी। प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी और उसके पिता के खिलाफ धारा 69, 352, 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 10:42 am

अयोध्या में होगी छिंदवाड़ा की रामलीला:श्री रामलीला मंडल करेगा मंचन, सांसद बंटी साहू निभाएंगे राजा जनक की भूमिका

छिंदवाड़ा का श्री रामलीला मंडल मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन लीलाओं का मंचन करने जा रहा है। यह मंडल तीन दिवसीय भव्य मंचन 13 से 15 दिसंबर तक पवित्र नगरी अयोध्या में करेगा। रविवार को श्री बड़ी माता मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान सांसद विवेक बंटी साहू ने रामलीला मंचन की पटकथा का विमोचन किया। सांसद ने 2 बसों की घोषणा कीइस मौके पर सांसद विवेक बंटी साहू ने मंडल के सदस्यों के अयोध्या आने-जाने के लिए दो सुविधाजनक बसों की व्यवस्था की घोषणा भी की। सांसद खुद बनेंगे राजा जनकसांसद साहू ने यह भी बताया कि वे 13 दिसंबर को मंचन के प्रथम दिवस धनुष यज्ञ की लीला में माता सीता के पिता राजा जनक की भूमिका निभाएंगे। कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूदइस अवसर पर श्री रामलीला मंडल के अरविंद राजपूत सहित पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 10:42 am

यमुनानगर में शटर उखाड़कर इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप से चोरी:5-6 लाख का सामान ले गए चोर, शटर उखाड़ घुसे दुकान में

यमुनानगर में हमीदा चौकी क्षेत्र में आज सोमवार की सुबह चोरों ने एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोर दुकान के शटर को उखाड़कर अंदर से 5 से 6 लाख रुपए का सामान चोरी कर ले गए। चौकाने वाले बात यह है कि यह दुकान हमीदा चौकी से मात्र 500 मीटर की दूरी पर ही स्थित है। वारदात सुबह 4 बजे के करीब की बताई जा रही है। सुबह स्थानीय लोगों ने जब दुकान का शटर उखड़ा देखा तो दुकान के मालिक को सूचित किया।, जिस पर दुकानदार तुरंत मौके पर पहुंचा और पुलिस को वारदात के बारे में सूचना दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी और आरोपियों की तलाश में आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है। दूसरे दुकानदार ने बताया शटर उखड़ा हुआ है दुकानदार संजू प्रजापत ने बताया कि उसकी सहारनपुर रोड़ पर प्रजापत इलेक्ट्रिकल के नाम से इन्वर्टर और बैटरी की दुकान है। तीन दिन पहले ही रविवार की रात को वह दुकान को ताला लगाकर घर गया था। जाते समय उसने तालों को अच्छे जांचा भी था। सुबह करीब छह बजे उसे पास के ही दूसरे दुकानदार का फाेन आया कि उसकी दुकान का शटर उखड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही वह तुरंत मौके पर पहुंचा तो देखा कि शटर के ताले लगे हुए हैं, लेकिन उसे बीच में से किसी रॉड की मदद से उखाड़ा गया है। 30 से 40 बैटरियों समेत कई सामान चोरी उसने शटर को ऊपर उठाकर दुकान में जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था और 30 से 40 नई बड़ी बैटारियां, सेल्फ व अन्य स्पेयर पार्टस चोरी हो चुके थे, जिनकी कीमत चार से पांच लाख रुपए के बीच है। वहीं दुकान में ग्राहकों की भी कुछ बैटरियां ठीक होने के लिए आई हुई थीं, जिन्हें भी चोर ले गए और साथ में गल्ले में रखा कैश भी गायब मिला। संजू ने बताया कि दुकान के पास एक सरकारी कैमरा लगा हुआ है। अगर वह चालू कंडीशन में है तो चोरों को पकड़ा जा सकता है। हमीदा चौकी प्रभारी शमशेर सिंह ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। मौके पर छानबीन की गई है। दुकानदार द्वारा शिकायत प्राप्त हुई है। मामले की जांच कर रहे हैं।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 10:41 am

दिल्ली दंगों के आरोपी खालिद को दिग्विजय ने बताया बेकसूर:पूर्व सीएम ने लिखा- पीएचडी स्कॉलर के साथ बहुत अन्याय हो रहा, तत्काल रिहाई हो

फरवरी 2020 में दिल्ली में हुए साम्प्रदायिक दंगों के आरोपी उमर खालिद को पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बेकसूर बताया है। पूर्व सीएम ने एक फेसबुक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, उमर खालिद बेकसूर है उसके साथ बहुत अन्याय हो रहा है। PhD स्कॉलर है और किसी मापदंड में राष्ट्रद्रोही नहीं है। उसे तत्काल रिहा किया जाना चाहिए। पहले जानिए कौन है उमर खालिदउमर खालिद का जन्म 11 अगस्त 1987 को हुआ था। उमर ने जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (JNU) में शोधकर्ता के रूप में पढ़ाई की थी और इतिहास विषय में एमफिल, PhD किया। उमर जेएनयू में छात्र राजनीति से जुड़े रहे। वे JNU में छात्र संगठन Democratic Students’ Union (DSU) से जुड़े थे। उमर खालिद ने नागरिक अधिकारों, अल्पसंख्यक-विवाद, और शिक्षा-संकट जैसे विषयों पर संवाद और आंदोलन किए थे। उमर खालिद पर कई गंभीर आरोप फरवरी 2020 में दिल्ली के उत्तर-पूर्वी हिस्से में हुए सांप्रदायिक दंगों, जिसमें लगभग 50 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। इन दंगों में उमर खालिद भी आरोपी हैं।उमर खालिद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई जिसमें विभिन्न धाराओं के तहत केस चल रहा है। उमर पर अन लॉ फुल एक्टिविटीज प्रिवेंशन एक्ट (UAPA)के तहत “उल्लंघनकारी गतिविधियों” का आरोप है। इसके साथ ही भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराएं जैसे- दंगा, उग्र हथियार के साथ दंगा, हत्या, हत्या का प्रयत्न, धार्मिक-समुदायों के बीच वैमनस्य फैलाने जैसे आरोपों में मामले दर्ज हैं। 2020 से जेल में बंद उमर खालिद को 13 सितंबर 2020 को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद से वे जेल में हैं और लंबित मुकदमों के कारण उन्हें नियमित जमानत नहीं मिली है। चार्जशीट में इनको बनाया गया है आरोपी दिल्ली दंगों के मुख्य आरोप पत्र में पिंजरा तोड़ की सदस्य और JNU की छात्रा देवांगना कलिता, नताशा नरवाल, जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्र आसिफ इकबाल तन्हा और छात्र कार्यकर्ता गुलफिशा फातिमा के नाम हैं। अन्य आरोपियों में पूर्व कांग्रेस पार्षद इशरत जहां, जामिया कोऑर्डिनेशन कमेटी की सदस्य सफूरा जरगर, मीरान हैदर, शिफा-उर-रहमान, AAP पार्षद ताहिर हुसैन, खालिद सैफी, शादाब अहमद, तसलीम अहमद, सलीम मलिक, मोहमद सलीम खान और अतहर खान शामिल हैं। इसके अलावा उमर खालिद और शारजील इमाम के खिलाफ नवंबर में आरोप पत्र दिया गया। ये खबर भी पढ़ें... पुलिस बोली-दिल्ली दंगे देश में सत्ता परिवर्तन की साजिश थी 2020 के दिल्ली दंगे कोई अचानक भड़की हिंसा नहीं थे, बल्कि केंद्र में सत्ता परिवर्तन करने की साजिश के तहत किए गए थे। इसका मकसद देश को कमजोर करना था। पुलिस ने यह बात 177 पन्नों के हलफनामे में कही है, जो सुप्रीम कोर्ट में उमर खालिद और शरजील इमाम जैसे आरोपियों की जमानत याचिकाओं पर दाखिल किया जा रहा है। पूरी खबर पढ़ें...

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 10:41 am

मॉडल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने का आज लास्ट दिन:सीनियर टीचर भर्ती एग्जाम का मामला, रात 12 बजे तक ही उपलब्ध रहेगा लिंक

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से जारी की गई सीनियर टीचर (माध्यमिक शिक्षा विभाग) परीक्षा-2024 के ग्रुप सी और डी के जनरल नॉलेज के साथ ही साइंस, उर्दू, संस्कृत, गणित, अंग्रेजी और पंजाबी विषय के प्रश्नपत्रों की मॉडल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने का आज लास्ट दिन है। निर्धारित शुल्क के साथ 3 नवंबर 2025 को रात 12 बजे तक अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करवा सकता है। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। परीक्षा 9 से 12 सितंबर 2025 तक हुई थी। मॉडल प्रश्न-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि आपत्तियां आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न-पत्र के क्रम अनुसार ही एंट्री करनी होगी। इन परीक्षाओं के मॉडल प्रश्न पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आपत्ति प्रामाणिक (स्टैंडर्ड, ऑथेंटिक) पुस्तकों के प्रमाण सहित ऑनलाइन ही एंट्री करनी होगी। वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। कोई अन्य व्यक्ति आपत्ति दर्ज नहीं करा सकता। यह रहेगा शुल्क और प्रोसेस यहां करें कॉन्टैक्ट

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 10:41 am

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीता विश्व कप:कांकेर में राज्योत्सव मंच पर दिखा जश्न, लोगों लगाए 'भारत माता की जय' के नारे

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका को हराकर पहली बार आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप का खिताब जीता। इस ऐतिहासिक जीत का जश्न पूरे देश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में भी मनाया गया। जिले में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम के दौरान यह उत्साह विशेष रूप से देखा गया। कांकेर में राज्योत्सव के मंच पर जैसे ही भारतीय टीम की जीत की खबर पहुंची, पंडाल में मौजूद लोग खुशी से झूम उठे। दर्शक अपनी सीटों से खड़े हो गए और तालियों की गड़गड़ाहट और 'भारत माता की जय' के नारों से पूरा माहौल गूंज उठा। राज्योत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए सजे मंच को तुरंत विजयोत्सव के अनुरूप तैयार किया गया। मंच पर रंग-बिरंगी जगमगाती लाइटों की विशेष सजावट की गई, जिससे उत्सव का माहौल बन गया। स्थानीय लोक कलाकारों और उपस्थित लोगों ने नाच-गाना करके इस उपलब्धि का जश्न मनाया। यह जश्न भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक सफलता का प्रतीक था, जिसने कांकेर के राज्योत्सव को एक विशेष शाम बना दिया।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 10:41 am

जबलपुर में भाजपा नेता को जान से मारने की धमकी:अंजुमन इस्लामिया के स्कूल में जुम्मे की छुट्टी का मामला; थाने पहुंचकर की शिकायत

जबलपुर। अंजुमन इस्लामिया वक्फ बोर्ड के स्कूलों में जुम्मे की छुट्टी और रविवार को स्कूल लगाने के आदेश का खुलासा करने वाले भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री मुजम्मिल अली को अब जान से मारने की धमकी मिल रही है। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि गोहलपुर निवासी इसरार अंसारी ने पहले सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट की और बाद में फोन पर धमकाया। ओमती थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 117 साल पुराने स्कूल में बदला अवकाश का दिन जबलपुर में अंजुमन इस्लामिया वक्फ बोर्ड के चार स्कूल संचालित हैं। इन स्कूलों में सालों से रविवार को छुट्टी रहती थी, लेकिन हाल ही में बोर्ड ने फरमान जारी कर शुक्रवार को अवकाश घोषित कर दिया और रविवार को स्कूल लगने लगे। भाजपा नेता मुजम्मिल अली ने इस आदेश को “तालिबानी और पाकिस्तानी फरमान” बताते हुए जबलपुर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह को शिकायत पत्र दिया था। पत्र में कहा गया कि यह स्कूल 117 साल पुराना है और कभी रविवार को बंद नहीं रहा। डिप्टी कलेक्टर ने तुड़वाया था ताला कलेक्टर के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर आर.एस. मरावी और जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी स्कूल पहुंचे थे। उन्होंने स्कूल का ताला तुड़वाकर उसे खुलवाया और वक्फ बोर्ड को साफ निर्देश दिए कि आदेश वापस लेकर बाकी स्कूलों की तरह ही समय तय करें।। डिप्टी कलेक्टर ने अंजुमन इस्लामिया बोर्ड के अध्यक्ष अन्नू अनवर को निर्देश दिए कि दोबारा ऐसी शिकायत न मिले कि वक्फ बोर्ड फिर से शुक्रवार की छुट्टी का आदेश लागू कर रहा है। भड़काऊ पोस्ट और फोन पर दी धमकी रविवार रात ‘अंसारी बुनकर’ नामक वॉट्सऐप ग्रुप में भाजपा नेता मुजम्मिल अली की शिकायत से जुड़ी एक पोस्ट वायरल हुई। पोस्ट में लिखा गया— “क्या ये देश सिर्फ रविवार की छुट्टियों से चलेगा? क्या शुक्रवार को आराम करे तो देशद्रोही हो जाएगा? यह धर्म नहीं, डाइवर्जन है…”इस पोस्ट में भाजपा नेता पर निशाना साधा गया। मुजम्मिल अली का कहना है कि इसके बाद इसरार अंसारी ने उन्हें फोन कर जान से मारने की धमकी दी और ‘कोम का दलाल’, ‘भाजपा का दलाल’ जैसे शब्दों से अपमानित किया। बाकी स्कूलों पर भी हो कार्रवाई मुजम्मिल अली ने कहा कि प्रशासन ने केवल मालवीय चौक स्थित स्कूल पर कार्रवाई की है, जबकि अंजुमन इस्लामिया बोर्ड के चार अन्य स्कूलों में भी शुक्रवार को अवकाश जारी है।उन्होंने कहा, “जब से अंजुमन बोर्ड बना है, मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में उसके स्कूल शुक्रवार को बंद रहते हैं। यह फैसला शिक्षा विभाग की अनुमति के बिना लिया गया है, इसलिए बाकी स्कूलों की भी जांच होनी चाहिए।” थाना प्रभारी ओमती राजपाल सिंह बघेल का कहना है कि मुजम्मिल अली नाम के व्यक्ति अपने साथियों के साथ थाने पहुंचकर लिखित में एक आवेदन दिए है, उनका कहना है कि एक व्यक्ति जो कि गोहलपुर का रहने वाला है, वह उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। अंजुमन इस्लामिया के दूसरे स्कूलों में भी जुम्मे की छुट्‌टी अंजुमन इस्लामिया वक्फ बोर्ड में जुम्मे (शुक्रवार) को छुट्टी होने के कुछ माह पुराने आदेश पर जबलपुर में विवाद हो गया। आदेश जब वायरल हुआ तो प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारी मालवीय चौक स्थित स्कूल पहुंचे और उन्होंने ताला तुड़वाकर स्कूल खुलवाया। इसके बाद वह आदेश भी वापस ले लिया गया। पूरी खबर पढ़ें...

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 10:40 am

वन विभाग के फर्जी मुकदमों से थारू आदिवासी परेशान:जन्मांध-मानसिक बीमार भी वांछित, अदालतों से जारी हो रहे सम्मन-वारंट

लखीमपुर खीरी के नेपाल सीमा से सटे थारू बहुल गांवों में सैकड़ों आदिवासी परिवार वन विभाग द्वारा दर्ज मुकदमों के कारण भय और अनिश्चितता में जी रहे हैं। आरोप है कि विभाग ने वर्षों पहले हजारों थारू ग्रामीणों पर फर्जी मामले दर्ज किए थे। इन मामलों में मृत, वृद्ध, जन्मांध और मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति भी 'वांछित अभियुक्त' के रूप में शामिल हैं। इन मुकदमों के चलते अदालतों से लगातार सम्मन और गिरफ्तारी वारंट जारी हो रहे हैं। स्थिति यह है कि कई निर्दोष थारू आदिवासी भारत और नेपाल सीमा क्षेत्रों में छिपकर रहने को मजबूर हैं। स्थानीय निवासियों के अनुसार, पूर्ववर्ती कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की सरकारों के कार्यकाल में वन विभाग ने सरियापारा, भूड़ा, बिरिया, ढकिया, सुंडा, पिपरौला, बजाही, बनकटी, कजरिया सहित लगभग एक दर्जन गांवों के हजारों आदिवासियों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज किए थे। कई ग्रामीणों को इन मुकदमों के कारण और समय की जानकारी भी नहीं है। ग्राम सरियापारा के रामभजन जन्मांध हैं, जबकि रज्जन मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं। उनके परिजनों ने बताया कि रामभजन दूसरों के सहारे चलते हैं और रज्जन को मानसिक बीमारी के कारण बांधकर रखा जाता है, फिर भी उनके नाम पर कई मुकदमे दर्ज हैं। क्षेत्रीय विधायक रोमी साहनी को इस मामले की जानकारी दी गई थी। विधायक ने प्रभावितों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने जांच का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई सामने नहीं आई है। वर्तमान में, मुकदमों में जारी वारंट और सम्मन के कारण थारू समाज के ये लोग भय के माहौल में जीवन व्यतीत कर रहे हैं। यह सवाल बना हुआ है कि सरकार इन निर्दोषों को न्याय दिलाने के लिए कब प्रभावी कदम उठाएगी।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 10:40 am

रीवा में नशीली सिरप के साथ एक तस्कर गिरफ्तार:बच्चन नाला पुलिया के पास ग्राहक का कर रहा था इंतजार; 58 नग ओनरेक्स जब्त

रीवा जिले में नशीली सिरप की अवैध बिक्री थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी क्रम में मनगवां थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। रविवार को पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक सफेद प्लास्टिक की बोरी में 58 नग ओनरेक्स कफ सिरप बरामद की है। आरोपी मनगवां में कुईया कला स्थित बच्चन नाला पुलिया के पास ग्राहक का इंतजार कर रहा था, तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। बोरी लेकर ग्राहक की तलाश में था आरोपीमुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ग्राम कुईया कला स्थित बच्चन नाला पुलिया के पास अपने साथ एक सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी में भारी मात्रा में अवैध नशीली कफ सिरप लेकर खड़ा हुआ है और ग्राहक की तलाश में है। घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ामुखबिर से प्राप्त सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित की गई। टीम बताए गए स्थान पर पहुंची तो एक संदिग्ध व्यक्ति अपने हाथ में सफेद रंग की बोरी लेकर ग्राहक का इंतजार कर रहा था। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर व्यक्ति को बोरी के साथ पकड़ा लिया। पकड़े गए व्यक्ति की बोरी की तलाश ली गई, जिससे भारी मात्रा में अवैध नशीली कफ सिरप बरामद हुई। आरोपी गिरफ्तार, न्यायालय पेश किया गयापुलिस ने तत्काल अवैध नशीली कफ सिरप को जब्त कर आरोपी संदीप उर्फ सहवाग पिता गुलाब सिंह (उम्र 39 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध थाना मनगवां में अप.क्र. 573/2025 धारा 8,21,22 NDPS ACT. 5/13 औ. निय. अधि. के तहत कार्यवाही की गई है। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। प्रकरण में अन्य फरार आरोपियों की पता तलाश लगातार जारी है।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 10:39 am

अशोकनगर में गर्भवती महिला की संदिग्ध मौत:मायके वालों ने पति और जेठ पर लगाया हत्या का आरोप

अशोकनगर के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के मढ़ी गांव में एक गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका मुस्कान वंशकार (22) पत्नी देवेंद्र वंशकार थी। मायके पक्ष ने पति और जेठ पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना रविवार देर शाम की है। जानकारी के अनुसार मुस्कान के पिता बबलू निवासी खजूरिया ने बताया कि रविवार शाम उनकी बेटी ने फोन किया था। उस समय घर में विवाद चल रहा था और फोन पर पति, जेठ सहित अन्य लोग 'इसे पीटो' कहते सुनाई दे रहे थे। इसके बाद फोन कट गया। लगभग 10 मिनट बाद पति देवेंद्र का फोन आया, जिसने मुस्कान की तबीयत बिगड़ने की जानकारी दी। पिता ने बेटी से बात कराने को कहा, लेकिन देवेंद्र ने यह कहकर टाल दिया कि वह किसी की बात नहीं सुन रही। बाद में उसे अथाईखेड़ा ले जाया गया और फिर जिला अस्पताल लाने को कहा गया। कुछ देर बाद पिता को उसकी मौत की सूचना मिली। गर्भवती थी मुस्कानपरिवार का दावा है कि मुस्कान चार महीने की गर्भवती थी और मारपीट के कारण उसकी तबीयत बिगड़ी, जिससे उसकी मौत हो गई। उनकी शादी डेढ़ साल पहले हुई थी और तब से उसे लगातार परेशान किया जा रहा था। मायके पक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि ससुराल वाले पहले भी कई बार उसे जान से मारने की धमकी दे चुके थे। सोमवार सुबह जिला अस्पताल में मृतका के शव का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम के दौरान ससुराल पक्ष के कुछ लोग मौजूद थे, जिन्होंने बताया कि मुस्कान की पसली में दर्द था। मायके पक्ष ने आरोप लगाया कि ससुराल वाले उसे जिला अस्पताल तक लाए, लेकिन बाद में भाग गए और सुबह केवल एक-दो लोग ही आए।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 10:37 am

दुर्ग में बाल संप्रेषण गृह से भागे 3 नाबालिग:दीवार फांदकर भाग निकले, CCTV खंगाल रही पुलिस, परिजनों से भी पूछताछ जारी

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में रविवार रात तीन नाबालिग बाल संप्रेक्षण गृह से भाग निकले। वहीं अब पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि तीनों नाबालिगों को पता चल सके और उन्हें पकड़ा जा सके।मामला पुलगांव थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, तीनों नाबालिग पुलगांव स्थित बाल संप्रेषण गृह से देर रात दीवार फांदकर भाग निकले। बाल संप्रेषण गृह प्रबंधन ने फौरन मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। एएसपी ने की घटना की पुष्टि ASP सुखनंदन राठौर ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बच्चों के बाल सुधार गृह से भागने की सूचना मिली है। आगे विधिवत कार्रवाई की जा रही है। नाबालिगों की तलाश में कई टीमें गठित की गई है। पुलिस परिजनों से भी पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि बच्चे कहीं उनके संपर्क में तो नहीं हैं। पहले भी हो भाग चुके हैं नाबालिग बताया जा रहा है कि इससे पहले भी बाल संप्रेषण गृह से नाबालिगों के भागने की घटनाएं हो चुकी हैं। वहीं इस मामले में संबंधित विभाग के अफसरों की भी लापरवाही खुल कर सामने आ रही है। जिम्मेदार अफसरों ने पहले हुई घटनाओं से सबक नहीं लिया, जिसकी वजह से फिर देर रात नाबालिग संप्रेषण गृह से भागने में कामयाब हो गए।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 10:32 am

अंबेडकरनगर में 190 ग्राम पंचायतों में बीसी सखी की नियुक्ति:आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवंबर, ग्रामीण बैंकिंग सेवाएं होंगी सुगम

अंबेडकरनगर जिले की 190 ग्राम पंचायतों में बीसी सखी (बैंकिंग करेस्पोंडेंट) की नियुक्ति की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवंबर निर्धारित की गई है। रिक्त ग्राम पंचायतों की सूची संबंधित विकासखंड कार्यालयों में उपलब्ध है। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित एक समिति लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर बीसी सखी का चयन करेगी। इस पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं को सुगम और सुलभ बनाना है। उपायुक्त स्वतः रोजगार एसपी सिंह ने बताया कि बीसी सखी माइक्रो-एटीएम, हैंडहेल्ड डिवाइस या लैपटॉप के माध्यम से ग्रामीणों तक बैंकिंग सेवाएं पहुंचाएंगी। इससे वित्तीय लेनदेन में आसानी होगी, जिससे ग्रामीणों के काम-धंधे में तेजी आएगी और उनके समय व खर्च की बचत होगी। बीसी सखी सरकारी योजनाओं की सब्सिडी, मजदूरी का भुगतान और नए खाते खोलने जैसे महत्वपूर्ण कार्य भी कर सकेंगी। बीसी सखी पद के लिए आवेदिका का स्वयं सहायता समूह की सदस्य होना अनिवार्य है। आवेदिका की अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए और वह इंटरमीडिएट उत्तीर्ण हो। मोबाइल फोन और इंटरनेट का बुनियादी ज्ञान भी होना आवश्यक है। सबसे महत्वपूर्ण शर्त यह है कि आवेदिका उसी ग्राम पंचायत की निवासी हो, जहां के लिए वह आवेदन कर रही है। इच्छुक सदस्य अपने स्वयं सहायता समूह के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं। आवेदन पत्र समूह, संबंधित ग्राम संगठन या संकुल से प्राप्त किए जा सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए विकास भवन स्थित जिला मिशन प्रबंधन इकाई या खंड विकास अधिकारी कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 10:30 am

मऊगंज की श्रद्धा शुक्ला ने जीता राष्ट्रीय गोल्ड मेडल:सूरत में फहराया मध्य प्रदेश का परचम, स्वागत करने स्टेशन पहुंचे लोग

मऊगंज जिले की श्रद्धा शुक्ला ने गुजरात के सूरत में आयोजित राष्ट्रीय कूडो कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। हनुमना तहसील के बराँव शुक्ला गांव निवासी श्रद्धा ने इस जीत से जिले का नाम रोशन किया है। श्रद्धा के वापस आने की खबर सुन लोग रेलवे स्टेशन पर फूलों की माला लेकर स्वागत करने पहुंचे। 13 वर्षीय श्रद्धा साई पब्लिक स्कूल, शार्दापुरम, रीवा में सातवीं कक्षा की छात्रा हैं। उन्होंने कम उम्र में ही खेल के क्षेत्र में यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। श्रद्धा के पिता प्रद्युम्न शुक्ला मऊगंज में पत्रकारिता से जुड़े हैं, जबकि उनके दादा बिहारी लाल शुक्ला सामाजिक कार्यों में सक्रिय और एक प्रतिष्ठित किसान हैं। श्रद्धा को बचपन से ही खेलकूद और ड्राइंग में रुचि थी। उनकी इस रुचि को देखते हुए पिता ने उन्हें रीवा स्थित आयुष कराटे एकेडमी, सरदारपुरम में प्रशिक्षण दिलाया। कड़ी मेहनत के बाद, श्रद्धा ने पहले जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और फिर इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक जीता। राज्य स्तरीय जीत के बाद, श्रद्धा ने सूरत में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लिया। देशभर के प्रतिभागियों के बीच उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया, जिससे मऊगंज जिले का गौरव बढ़ा। स्वर्ण पदक जीतने के बाद श्रद्धा शनिवार शाम रीवा रेलवे स्टेशन पहुंचीं, जहां परिजनों और शुभचिंतकों ने उनका स्वागत किया। रविवार को अपने गांव बराँव शुक्ला पहुंचने पर समाजसेवियों और ग्रामीणों ने भी उनका जोरदार अभिनंदन किया। पत्रकारों से बातचीत में श्रद्धा ने कहा कि उनका अगला लक्ष्य अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए पदक जीतना है। श्रद्धा की इस सफलता पर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। उनके पिता प्रद्युम्न शुक्ला ने बताया कि बेटी को बचपन से ही खेलकूद में गहरी रुचि थी और उसने अपनी मेहनत व अनुशासन के दम पर यह मुकाम हासिल किया है।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 10:29 am

कौशांबी में चौकी से 200 मीटर दूर चोरी:व्यापारी के घर से 6 लाख की चोरी, परिवार दावत में शामिल होने गया था

कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे में एक व्यापारी के घर से लाखों की चोरी हुई है। चोरों ने घर का ताला तोड़कर लगभग 6 लाख रुपये नकद और जेवरात चुरा लिए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। भरवारी नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 17, सरजू दास नगर निवासी व्यापारी देवी प्रसाद उर्फ पप्पू स्वर्गीय जमुना प्रसाद के घर यह घटना हुई। देवी प्रसाद ने बताया कि 2 नवंबर, रविवार को वह परिवार सहित चित्रकूट के खण्डेहा में अपनी बहन के गृह प्रवेश समारोह में शामिल होने गए थे। 3 नवंबर, सोमवार को उनके पड़ोसियों ने फोन कर चोरी की सूचना दी। घर लौटने पर देवी प्रसाद ने देखा कि पूरे घर का सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया था। चोरों ने उस कमरे की अलमारी भी तोड़ दी, जिसमें 15,000 रुपये नकद और जेवरात रखे थे। कुल मिलाकर लगभग 6 लाख रुपये का सामान चोरी हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही भरवारी चौकी पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची। पीड़ित व्यापारी ने भरवारी चौकी में चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। भरवारी पुलिस चौकी से मात्र 200 मीटर की दूरी पर हुई इस लाखों की चोरी से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि जब पुलिस चौकी के इतने करीब भी लोग सुरक्षित नहीं हैं, तो कस्बे में चोरियों पर कैसे अंकुश लगेगा।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 10:29 am

बिजनौर में अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत:मां-बेटा गंभीर रूप से घायल, नहटौर में ट्रैक्टर ट्राली से बाइक की टक्कर

बिजनौर में नहटौर थाना क्षेत्र के पैजानिया मार्ग पर रविवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। ट्रैक्टर ट्राली और बाइक की जोरदार टक्कर में नूरपुर के रामपुर बिडार निवासी 19 वर्षीय नकुल पुत्र धर्मपाल सिंह की मौत हो गई।नकुल कक्षा 12 का छात्र था और घर लौट रहा था। हादसा मिमला मुस्तफाबाद के पास हुआ, जहां उसकी बाइक ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। दूसरा हादसा कोतवाली शहर क्षेत्र के मंडावर रोड पर देर रात हुआ। एक कार और बाइक की टक्कर में गौतम (22) पुत्र मुन्नू सिंह और उनकी मां आशा (40) गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि मां-बेटा बाइक पर रामजी वाला गांव से मौसी के हाल-चाल जानकर लौट रहे थे, तभी हादसा हुआ। घायलों को अस्पताल में भर्ती, हायर सेंटर रेफर सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने दोनों हादसों के बारे में जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और सावधानी बरतने की अपील की है।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 10:27 am

लखनऊ में सीएम योगी ने जनता दर्शन में सुनी फरियादें:सीएम योगी ने अधिकारियों को जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने सरकारी आवास, लखनऊ में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने जनता की हर शिकायत को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को मामलों के त्वरित समाधान के निर्देश दिए। जनसमस्याओं पर योगी का सख्त रुख सीएम ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए कि कोई भी फरियादी निराश होकर वापस न जाए और हर मामले में समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। बच्ची को दी चॉकलेट, किया पुचकार जनता दर्शन के दौरान एक महिला अपनी छोटी बच्ची के साथ समस्या लेकर पहुंची, तो सीएम योगी ने बच्ची को प्यार से चॉकलेट दी और उसे पुचकारा। मुख्यमंत्री का यह स्नेहपूर्ण व्यवहार देख वहां मौजूद लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 10:27 am

टेस्ट में नंबर कम आए,सालासर दर्शन के लिए निकला स्टूडेंट:रात के समय घर से बिना बताए निकला,30 KM दूर नेछवा में मिला

दसवीं कक्षा के स्टूडेंट के टेस्ट में नंबर कम आए तो वह घर से बिना बताए निकल गया। घरवालों को वह कई घंटे बाद 30 KM दूर नेछवा गांव में मिला। दसवीं कक्षा का स्टूडेंट सालासर बालाजी के दर्शन करने के लिए गया था। इस संबंध में आर्मी पर्सन ने पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया था कि उनका 15 साल का नाबालिग बेटा जो सीकर में प्राइवेट स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ता है वह एक नवंबर की रात करीब 2:45 पर घर से बिना बताए कहीं पर चला गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके इन्वेस्टिगेशन शुरू किया। नाबालिग लड़के की तलाश में पुलिस भी लगातार आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक करती रही। परिजन भी अपने स्तर पर नाबालिग लड़के को ढूंढ रहे थे। इसी बीच अगले दिन शाम को पुलिस को सूचना मिली कि नाबालिग लड़का नेछवा में है। ऐसे में नाबालिग लड़के को वहां से दस्तयाब करके परिजनों को सौंप दिया गया। नाबालिग लड़के ने पुलिस और परिजनों को बताया कि उसके टेस्ट में नंबर कम आए थे। इसलिए वह सालासर बालाजी से प्रार्थना करने के लिए दर्शन करने के लिए चला गया था। यह खबर भी पढ़ें : NEET में सिलेक्शन नहीं हुआ तो घर छोड़कर गई युवती:अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में लंगर में सेवा की, खाना खाया; पैसे मांगकर भी भरा पेट सीकर में NEET में नंबर कम आने पर 20 साल की युवती घर छोड़कर चली गई। युवती ने करीब एक महीने बाद पिता को मोबाइल फोन पर कॉल किया। इसके बाद पुलिस ने उसे अमृतसर (पंजाब) से डिटेन कर लिया।(पूरी खबर पढ़ें)

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 10:26 am

हनीट्रैप गिरोह का पर्दाफाश: युवती सहित तीन गिरफ्तार:प्रेमजाल में फंसा कर जंगल में ले जाते थे, फिर फोटो-वीडियो बनाकर करते थे ब्लैकमेल

डीग जिले की कैथवाड़ा थाना पुलिस ने हनीट्रैप के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए एक युवती समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह लोगों को प्रेम प्रसंग का झांसा देकर जंगल में बुलाता था और फिर अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करता था। पुलिस ने आरोपियों को मिस्सर की कुइया के पास से मोटरसाइकिल पर भागते समय धर दबोचा। ऐसे चलता था हनीट्रैप का खेल थानाधिकारी अमर सिंह के अनुसार, 1 नवंबर को हाजीवास निवासी आबिद और खादरीवास निवासी जाहिद ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दोनों युवक क्रिकेट मैच देखने के लिए तिलकपुरी जा रहे थे, तभी उनके परिचित मूंगस्का निवासी मुजाहिद का फोन आया और उसने उन्हें अमरूका सोमका रोड पर बुलाया। जब वे अमरूका स्कूल के पास पहुंचे, तो वहां पहले से ही मुजाहिद, ताहिर, शैलेश और अन्य युवक मौजूद थे। उन्होंने दोनों को मूंगस्का के जंगलों में ले जाकर मारपीट की और रस्सियों से बांध दिया। इसके बाद आरोपी शैलेश ने अपनी प्रेमिका आरसीदा को मौके पर बुलाया और उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें पीड़ितों के साथ खींचीं। ‘गैंगरेप केस में फंसाने’ की धमकी देकर मांगे 5 लाख रुपए आरोपियों ने पीड़ितों से कहा कि अगर उन्होंने पैसे नहीं दिए तो उन्हें गैंगरेप के झूठे मामले में फंसा दिया जाएगा। डर के माहौल में पीड़ितों से 5 लाख रुपए की मांग की गई। इसके बाद जाहिद के रिश्तेदार साजिद से एक आरोपी ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर 2 लाख रुपए में समझौता तय किया। पैसे मिलने के बाद आरोपियों ने पीड़ितों को तो छोड़ दिया, लेकिन उनका मोबाइल और मोटरसाइकिल अपने पास रख ली। पुलिस की त्वरित कार्रवाई, तीनों आरोपी चढ़े हत्थे एफआईआर दर्ज होते ही पुलिस टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी। आबिद और जाहिद से मिली जानकारी के आधार पर डीएसटी टीम और कैथवाड़ा थाना पुलिस ने मिस्सर की कुइया के पास से तीनों आरोपियों — ताहिर, शैलेश और आरसीदा — को पकड़ लिया। उनके पास से चार मोबाइल फोन और ₹37,000 नकद बरामद किए गए। पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की, तो उन्होंने पूरा हनीट्रैप गिरोह चलाने की बात स्वीकार की। युवती करती थी फोन पर बातचीत, फिर बुलाया जाता था जंगल में पूछताछ में सामने आया कि आरसीदा का काम था— फोन पर अनजान लोगों से संपर्क करना, प्रेमजाल में फंसाना और फिर मिलने के बहाने जंगल में बुलाना। जैसे ही युवक उससे मिलने आता, गिरोह के बाकी सदस्य वहां पहुंचकर उसे पकड़ लेते, फोटो-वीडियो बनाते और ब्लैकमेल करते थे। पुलिस जांच जारी, और भी खुलासों की उम्मीद कैथवाड़ा थानाधिकारी अमर सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश भी की जा रही है। फिलहाल पुलिस यह भी जांच कर रही है कि अब तक कितने लोगों से ठगी की गई है।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 10:26 am

हरदोई में झाड़ी शाह बाबा मेले में मारपीट:दो पक्षों में जमकर चले लाठी-घूंसे, कई लोग घायल

हरदोई। संडीला तहसील के ऐतिहासिक झाड़ी शाह बाबा मेले में देर रात दो पक्षों के बीच मामूली बात पर विवाद हो गया। यह झगड़ा जल्द ही लाठी-डंडे और बेल्ट तक पहुंच गया। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मारपीट के दौरान कई लोग घायल हुए और मेला क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। वायरल वीडियो में दोनों पक्षों के बीच हुई झड़प और हंगामा स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। सूचना मिलने पर संडीला कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लिया है। वायरल वीडियो के आधार पर अन्य शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। जांच जारी, गंभीर चोट की कोई सूचना नहीं कोतवाल विद्यासागर पाल ने बताया कि विवाद के कारणों की जांच जारी है। हालांकि, किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने एहतियातन मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात करने की मांग की है। स्थिति अब सामान्य, मेला फिर से सुरक्षित पुलिस ने मेला क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात किया और अफवाह फैलाने वालों को चेतावनी दी है। घटना के कारण कुछ समय के लिए मेले का माहौल प्रभावित हुआ था, लेकिन पुलिस और प्रशासन के कदमों के बाद स्थिति पूरी तरह सामान्य बताई जा रही है।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 10:25 am

दोस्त दरवाजा बंद कर भागे, 9वीं की छात्रा से रेप:प्रयागराज में नाबालिग लड़की से इंस्ट्राग्राम पर दोस्ती, दोस्त के कमरे बंद करके वारदात

प्रयागराज में 9वीं की एक छात्रा से रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक युवक ने छात्रा से इंस्ट्राग्राम के जरिये दोस्ती की। उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया। इसके बाद शाम पांच बजे उसे फोन कर कहा, जरूरी काम है। मिलना जरूरी है। छात्रा डर की वजह से युवक की बताई जगह पर पहुंच गई। युवक प्राथमिक विद्यालय के बगल के कमरे में उसे ले गया। युवक के दोस्तों ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। दोनों कमरे के बाहर खड़े होकर तकवारी करते रहे। रेप के बाद युवक निकल भागा। छात्रा की मां उसे लेकर मऊआइमा थाने पहुंची और रेप का केस दर्ज कराया। छात्रा का बयान पुलिस ने दर्ज कर लिया है। जानिये पूरी कहानी मऊआइमा थाना क्षेत्र के तेजपुर गांव की रहने वाली नाबालिग लड़की से पड़ाेस के गांव बसहरी के रहने वाले सूरज मौर्या नामक युवक ने इंस्ट्राग्राम पर दोस्ती की। करीब छह माह से वह सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये चैटिंग करता रहा। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी। शाम पांच बजे सूरज ने छात्रा को फोन किया कि वह मिलने आ जाए। बहुत ही जरूरी काम है। छात्रा को लगा कि उसके रिश्ते का किसी को पता चल गया है। वह छात्र के बताई जगह पहुंची। बसरही गांव में स्थित प्राइमरी विद्यालय के बगल सूरज अपने दो दोस्तों के साथ खड़ा था। छात्रा के पहुंचने पर वह स्कूल के बगल बने कमरे में ले गया। उसके दोस्त बाहर ही खड़े रहे। दोनों के अंदर पहुंचने ही दोस्तों से बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद युवक ने उससे रेप किया। इस दौरान गांव के कई लोग स्कूल की तरफ आते दिखे तो दोनों दोस्त दरवाजा बाहर से बंद कर भाग गए। अब बाहर से दरवाजा बंद होने पर सूरज मौर्या भी नहीं निकल सका। वह दरवाजा पीटने लगा। इसके बाद उसने अपने अनुपम मौर्या का फोन कर बुलाया। अनुपम के पहुंचने से पहले वहां अन्य लोग भी पहुंच गए। हंगामा मच गया। ग्रामीणों ने दरवाजा खोला तो युवक और छात्रा बाहर आए। छात्रा का कहना है कि अनुपम ने अपने भाई को वहां से भगा दिया। इसके बाद धमकी दी कि तुम्हारा वीडियो बना है हर जगह वायरल कर देंगे। तुम्हें जान से मरवा देंगे। छात्रा के पिता की मौत हो चुकी है रेप का केस दर्ज कराने वाली छात्रा के पिता की मौत हो चुकी है। वह घर की बड़ी बेटी है। मां के साथ रहती है। उसका एक छोटा भाई है। आरोपी का परिवार किसानी करता है। आरोपी सूरज मौया इन दिनों पढ़ाई छोड़ चुका है। वह कारोबार करने की तैयारी में था। थाना प्रभारी बोले तहरीर के आधार पर रेप का केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। लड़की का बयान दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश हो रही है। – पंकज अवस्थी, प्रभारी निरीक्षक थाना मऊआइमा

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 10:25 am

बैकुंठ चतुर्दशी कल, कार्तिक पूर्णिमा 5 नवंबर को:मंदिरों और नर्मदा घाटों पर दीपदान-स्नान, गुरु नानक जयंती पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा

कार्तिक माह का समापन बुधवार, 5 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के साथ होगा। इस दिन नर्मदा घाटों पर दीपदान, पवित्र स्नान और भगवान सत्यनारायण की कथा का आयोजन किया जाएगा। इसी दिन सिंधी समाज द्वारा गुरु नानक जयंती भी मनाई जाएगी, जिसके अवसर पर प्रभात फेरी और भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। मंगलवार दोपहर से लगेगी पूर्णिमा तिथिपंडित राजेंद्र दुबे के अनुसार, पूर्णिमा मंगलवार दोपहर 3:30 बजे से उदया तिथि में लगेगी और बुधवार 5 नवंबर को पूरे दिन रहेगी। कार्तिक स्नान और व्रत करने वाली महिलाएं मंगलवार दोपहर में मंदिरों और पीपल के वृक्षों के नीचे विधि-विधान से पूजा-अर्चना करेंगी। मंगलवार को बैकुंठ चतुर्दशी भी है। नर्मदा घाटों पर होगा समापनइसके बाद बुधवार सुबह नर्मदा घाटों पर पहुंचकर भगवान सत्यनारायण की कथा, स्नान और दीपदान के साथ कार्तिक पूर्णिमा का समापन होगा। बीते एक माह से बड़ी संख्या में महिलाएं मिश्र तालाब, गंज बाजार हनुमान मंदिर, संस्कार विहार कॉलोनी मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थानों पर सुबह 4 बजे से पूजा-अर्चना कर रही थीं। व्रत रखने वाली महिलाओं ने मंदिरों और जलाशयों में दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा की। तुलसी पूजा से पूरी होती हैं मनोकामनाएंपंडित दुर्गा प्रसाद शर्मा ने बताया कि कार्तिक महीने में सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करना बहुत शुभ माना जाता है। इस महीने में गंगा, यमुना या किसी पवित्र नदी में स्नान करना चाहिए। यदि नदी तक पहुंचना संभव न हो, तो घर पर ही स्नान करके भगवान विष्णु का ध्यान करना चाहिए। स्नान के बाद तुलसी को जल देकर परिक्रमा करनी चाहिए और शाम के समय तुलसी के सामने घी का दीपक जलाना चाहिए। उन्होंने बताया कि कार्तिक महीने में स्नान करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और पापों से मुक्ति मिलती है। सिंधी समाज निकालेगा भव्य शोभायात्रागुरु नानक जयंती के अवसर पर सिंधी समाज द्वारा 5 दिन पहले से ही सुबह प्रभात फेरी निकाली जा रही है। इसमें समाजजन झंडा लेकर घरों में पहुंच रहे हैं, जहां सुखमणि पाठ और भजन-कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार 5 नवंबर को गुरु नानक जयंती के अवसर पर मुखर्जी नगर स्थित गुरुद्वारे से एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरेगी, जिसमें सिंधी समाज के लोग और महिलाएं उत्साहपूर्वक शामिल होंगी।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 10:23 am

बदायूं में ककोड़ा मेला शुरू, लाखों श्रद्धालु पहुंचे:उद्घाटन कल, गंगा तट पर पूजा-अर्चना जारी, कई जिलों के लोग कर रहे प्रवास

बदायूं के रुहेलखंड का प्रसिद्ध ककोड़ा मेला गंगा तट पर शुरू हो गया है। दूर-दराज के जिलों और प्रदेशों से लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान कर पूजा-अर्चना कर रहे हैं। श्रद्धालु तंबू और डेरे लगाकर मेला क्षेत्र में प्रवास कर रहे हैं। मेले का औपचारिक उद्घाटन कल किया जाएगा। जिला प्रशासन और जिला पंचायत ने मुख्य मंच सजाना, सफाई, प्रकाश और पेयजल की व्यवस्था सहित सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।उद्घाटन समारोह में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और संतों के शामिल होने की उम्मीद है। सुरक्षा के लिए पुलिस, पीएसी और गोताखोरों की टीमें तैनात हैं। पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी ड्रोन कैमरों से की जा रही है। शाम को गंगा आरती, दीपों और जयघोष से रोशन तट हर शाम गंगा तट पर आरती का आयोजन हो रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं। तट पर दीपों की रोशनी से दृश्य अत्यंत मनोहारी दिखता है और “हर हर गंगे” के जयघोष से वातावरण भक्तिमय बन जाता है। मेले में खिलौने, प्रसाद, झूले और खाने-पीने के स्टॉल लगे हैं। प्रशासन की सुविधाएं, यातायात और चिकित्सा शिविर मीना बाजार में महिलाओं की खरीदारी चल रही है। छोटे बच्चों के मुंडन संस्कार भी लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि इस बार श्रद्धालुओं की संख्या पिछले वर्षों की तुलना में अधिक है। जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यातायात प्रबंधन और चिकित्सा शिविरों की व्यवस्था की है, ताकि मेला शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके। तस्वीरें देखिए...

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 10:22 am

हरियाणा राज्य खेलों के लिए रणदीप हुड्‌डा-फोगाट का वीडियो जारी:बोले-2036 में नई फौज तैयार होगी, 100 मेडल की तैयारी, यह अच्छा मौका

हरियाणा राज्य खेलों को लेकर बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा व पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के ओएसडी रहे हरियाणवी कलाकार गजेंद्र फोगाट ने वीडियो जारी किया है, जिसमें युवाओं को प्रेरित कर राज्य खेलों में भाग लेने की अपील की है। इन खेलों में हरियाणा के खिलाड़ी ही एक-दूसरे के खिलाफ अपना दमखम दिखाएंगे। वीडियो में कहा कि ये 2036 की तैयारी है और 100 मेडल लेकर आने हैं। इस बार यह खेल हरियाणा ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष जसविंदर मीनू बेनीवाल करवा रहे हैं। अभिनेता रणदीप हुड्‌डा ने जारी वीडियो में कहा कि राम-राम खेल प्रेमियों। खेलों का उत्सव लौट आया है। हरियाणा राज्य खेल फिर से होने जा रहे हैं। इस बार थीम है मिट्‌टी से मेडल तक। वैसे हरियाणा तो मेडलों में सबसे आगे रहता है। देश हो चाहे इंटरनेशनल मेडल हो। अब हरियाणा के खिलाड़ियों के लिए आपस में कंप्टीशन करवाने के लिए एक मौका है, जो बहुत खास है। जहां पर वे अपनी मेहनत और हुनर को दिखा सकते हैं। रणदीप बोले कि हरियाणा की मिट्‌टी से निकलकर पूरे देश में नाम रोशन कर सकते हैं। ये आयोजन 2 नवंबर से 8 नवंबर तक हरियाणा के अंदर शहरों में होगा। सभी खेल प्रेमियों को ये कहना चाहता हूं कि इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनो और हरियाणा को एक नई ऊंचाईयों तक पहुंचाओ। ये आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सबके सहयोग से हो रहा है। 2036 ओलंपिक के लिए नई फौज होगी तैयारी : हुड्‌डा रणदीप हुड्‌डा बोले कि मुझे पूरी उम्मीद है कि हरियाणा स्टेट गेम्स 2036 के ओलंपिक के लिए खिलाड़ियों की एक नई फौज तैयार करेगी। तैयार रहो। यहीं से शुरू होती है चैंपियन की असली दौड़। जय हिंद, जय हरियाणा। 13 सालों के बाद हो रहे राज्य खेल हरियाणा में 13 साल बाद हरियाणा राज्य खेल उत्सव गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजन हो रहा है। सीएम नायब सिंह सैनी ने 27वें खेल उत्सव का शुभारंभ किया था। सीएम ने कहा कि आने वाले वर्ष 2028, 2032 और 2036 के ओलिंपिक खेलों में पदक लेने वाले खिलाड़ी यहीं से होंगे। इसमें हरियाणा के सभी जिलों से विभिन्न खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 10:16 am

'सिविल सर्विस बना लॉ टॉपर्स की पहली पसंद':लखनऊ में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के मेधावी बोले- समाज सेवा करना लक्ष्य

हर चीज के पीछे लॉ होता है। छोटी चीज से लेकर बड़ी चीज तक, सभी से लॉ का जुड़ाव रहता है। ये एक ऐसा पाठ्यक्रम है, जो सबसे ज्यादा इंटर डिसिप्लिनरी एप्रोच देता है।। इसी मकसद से मैंने ग्रेजुएशन लॉ में करने की निर्णय लिया था। पर मेरा लक्ष्य IAS बनना है। कड़ी मेहनत से उस लक्ष्य को पाने का पूरा प्रयास करूंगा। ये कहना है उत्तर प्रदेश के महोबा जिला के रहने वाले नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के गोल्ड मेडलिस्ट एलएलबी स्टूडेंट अभ्युदय प्रताप का। लॉ यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में सुप्रीम कोर्ट की जज और सीएम योगी के हाथों मेडल पाने के बाद उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के अलावा वह रोजाना 4 से 5 घंटे की सेल्फ स्टडी करते हैं। ग्रेजुएशन के बाद अब वो UPSC की तैयारी में जुट गए है। दैनिक भास्कर ने डॉ.राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के चौथे दीक्षांत समारोह के मेडलिस्ट स्टूडेंट्स से बात करके उनके भविष्य के लक्ष्य के बारे में जाना...पढ़िए.. क्या कहते है मेधावी... LLM की गोल्ड मेडलिस्ट हर्षिता यादव कहते हैं मैंने इसी संस्थान से एलएलबी की भी पढ़ाई की थी। अमेठी की रहने वाले हर्षित यादव ने बताया कि एलएलबी की डिग्री हासिल करने के दौरान उन्हें ब्रॉन्ज मेडल मिला था। अब LLM की डिग्री हासिल करने पर गोल्ड मेडल मिला है। भविष्य के लक्ष्य के बारे में उनका कहना है कि उनके पिता उन्हें IAS बनते देखना चाहते है। उनका खुद का भी लक्ष्य सिविल सर्विस में जाने का है। लॉ की पढ़ाई के दौरान मिला बेजोड़ एक्सपोजर लॉ की पढ़ाई के दौरान मुझे महसूस हुआ कि सामान्य आदमी के जीवन में भी लॉ का बेहद अहम रोल है। इसकी पढ़ाई के दौरान मुझे समाज के उसे हिस्से का भी एक्सपोजर मिला जो शायद किसी और कोर्स करने के दौरान ना मिल पाता। रोल मॉडल के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं हर किसी में कुछ ना कुछ खूबी ढूंढ लेती हूं और प्रयास करती हूं कि उससे कुछ सीख लू। उन्होंने बताया कि फिलहाल वह इसी लॉ यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रही है। इसके साथ-साथ उन्होंने UPSC की तैयारी भी शुरू कर दी है। हर्षिता के पिता सुल्तानपुर निवासी पिता राम लखन यादव रेलवे में और मां रीता यादव अमेठी में विज्ञान की टीचर हैं। अब बात...लॉ ऑफ़ टैक्सेशन में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली स्वर्ण यति की.. पटना की रहने वाली स्वर्णयति का कहना है कि उन्हें कम्युनिटी सर्विस की फील्ड में काम करना। वो समाज के हित में काम करना चाहती हैं। इसी मकसद से उन्होंने लॉ की पढ़ाई की है।उनके तीन भाई बहन डॉक्टर्स हैं। दोनों बड़ी बहन की शादी हो गई है। एक बहन की शादी IPS से हुई है। जबकि दूसरी की शादी डॉक्टर से हुई है। न्यायिक सेवा नहीं, इस फील्ड में कैरियर बनाना लक्ष्य उनका कहना है कि उनके रियल मोटिवेशन पिता सत्रोहन प्रसाद सिंह और मां संगीता है। इन दोनों ने ही उन्हें जीवन में बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। फिलहाल वो गांधीनगर नेशनल लॉ कॉलेज से LLM कर रही है। पर कैरियर लॉ या जुडिशरी की जगह कम्युनिटी सर्विस के क्षेत्र में ही बनाना चाहती है। समाज में जरूरतमंदों के काम आना पहली प्राथमिकता है।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 10:15 am

शाजापुर में दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत:दो युवक घायल, एक के परिजनों ने जानबूझकर टक्कर मारने का आरोप लगाया

शाजापुर जिले के मक्सी में रविवार रात करीब 11 बजे दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को पहले शाजापुर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक घायल को निजी अस्पताल में रेफर किया गया। जानबूझकर पर टक्कर मारने का आराेप घायलों में से एक मनोज गुर्जर मक्सी रेलवे स्टेशन कैंटीन की दुकान चलाते हैं। उनके पिता अंबाराम गुर्जर ने बताया कि मनोज रात में घर लौट रहे थे, तभी सामने से आई एक बाइक ने टक्कर मार दी। अंबाराम ने आरोप लगाया कि यह साधारण हादसा नहीं, बल्कि जानबूझकर किया गया हमला है। उनके अनुसार, कैंटीन में काम करने वाले एक व्यक्ति ने ही बाइक से मनोज को टक्कर मारी। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले मनोज को उसी व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी भी दी थी। परिजनों का आरोप है कि जिला अस्पताल में मनोज को उचित उपचार नहीं मिला, जिसके बाद वे उसे एक निजी अस्पताल लेकर गए। दूसरे घायल का जिला अस्पताल में इलाज हादसे में दूसरा घायल वीर सिंह वर्मा, भोपाल का रहने वाला है। वह मक्सी की ही एक कैंटीन में काम करता है। वीर सिंह ने बताया कि रात में उन्हें उनके मालिक ने सामान लाने भेजा था, तभी सामने से आ रही बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। फिलहाल उनका उपचार शाजापुर जिला अस्पताल में जारी है। TI- शिकायत मिलेगी तो होगी कार्रवाई इस मामले में मक्सी थाना प्रभारी संजय वर्मा ने बताया कि अब तक इस संबंध में कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। यदि किसी पक्ष से शिकायत प्राप्त होती है, तो मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 10:14 am

स्थापना दिवस पर गेपसागर झील रोशनी से जगमगाई:लक्ष्मण मैदान में लोक कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने बांधा समा

डूंगरपुर स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार शाम शहर में उत्सव का अद्भुत नजारा देखने को मिला। गेपसागर झील की पाल पर दीपदान के साथ झील चारों ओर से दीपों की रोशनी से जगमगा उठी। वहीं, आसमान में रंग-बिरंगी आतिशबाजी ने लोगों को रोमांचित कर दिया। झील किनारे से लेकर लक्ष्मण मैदान तक लोगों का उत्साह देखने लायक था। दीपदान में उमड़ा जनसैलाब, झील बनी ‘प्रकाश पर्व’ का प्रतीक दिनभर चली शोभायात्रा के बाद शाम को गेपसागर की पाल पर दीपदान का आयोजन हुआ।कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, एसपी मनीष कुमार समेत कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक इस मौके पर मौजूद रहे। लोगों ने जैसे ही दीप जलाए, पूरी झील सुनहरी रोशनी में नहा उठी।झील के बीच स्थित बादल महल से उस्मान भाई शोरगर की आतिशबाजी ने माहौल को और रंगीन बना दिया।आसमान में उड़ते रंगीन सितारों और आतिशबाजी के धमाकों ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। लक्ष्मण मैदान में संस्कृति का रंग: लोक कलाकारों ने मोहा मन दीपदान कार्यक्रम के बाद लक्ष्मण मैदान में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया। लोक कलाकारों ने राजस्थान की लोकसंस्कृति, देशभक्ति और पारंपरिक नृत्यों की शानदार झलक पेश की।श्रोताओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। 3 और 4 नवंबर को भी रहेगा जश्न का सिलसिला जारी 3 नवंबर को लक्ष्मण मैदान में पारंपरिक खेलकूद, रंगोली और मेंहदी प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। शाम को लक्ष्मण मैदान और देवसोमनाथ मंदिर परिसर में सांस्कृतिक संध्या होगी, जिसमें पर्यटन विभाग के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। 4 नवंबर को सागवाड़ा के महिपाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में पारंपरिक खेलकूद, रस्साकस्सी, मटका दौड़ जैसी प्रतियोगिताएं होंगी। शाम को मसानिया तालाब सागवाड़ा पर दीपदान और फिर सांस्कृतिक कार्यक्रमों से उत्सव का समापन होगा।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 10:12 am

घुड़चढ़ी में तेज रफ्तार कार ने बारातियों को मारी टक्कर:बुलंदशहर में दूल्हा समेत नौ घायल, चालक गिरफ्तार

बुलंदशहर में नेशनल हाईवे-34 पर गांव लालपुर में घुड़चढ़ी के दौरान एक तेज रफ्तार कार ने समारोह में शामिल लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दूल्हा समेत नौ लोग घायल हो गए, जिनमें छह महिलाएं शामिल हैं। हादसे के बाद भागने का प्रयास कर रहे कार चालक ने दूल्हे की गाड़ी को भी टक्कर मार दी, जिससे उसका पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों ने भाग रहे कार चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और चालक को हिरासत में ले लिया। गांव लालपुर निवासी सुमित ने बताया कि रविवार को गांव के राजेश यादव के बेटे विशाल की बारात गाजियाबाद क्षेत्र के गांव बंभेटा जानी थी। शाम के समय विशाल की घुड़चढ़ी नेशनल हाईवे-34 किनारे हो रही थी, तभी यह घटना हुई। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 10:11 am

चंदौली में ट्रैफिक-पुलिस ने 615 वाहनों का किया चालान:दो दिवसीय अभियान में 7.52 लाख रुपये जुर्माना वसूला जाएगा

चंदौली जिले में यातायात माह के तहत ट्रैफिक पुलिस ने दो दिवसीय विशेष अभियान चलाया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 615 वाहनों का चालान किया गया। इन वाहन चालकों से कुल 7.52 लाख रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा। अभियान के तहत हेलमेट न पहनने, नो पार्किंग में वाहन खड़े करने और क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले वाहनों की जांच की गई। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने बताया कि यातायात नियमों की अनदेखी से दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है, इसलिए यह अभियान चलाया गया। एसपी लांघे ने बताया कि जनपद के सभी प्रमुख मार्गों पर यह चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें ऑटो, निजी और व्यावसायिक वाहनों पर विशेष ध्यान दिया गया। चेकिंग के दौरान कई वाहन चालक निर्धारित यात्री मानकों का उल्लंघन करते पाए गए, जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान आमजन और वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया। उन्हें नशे में वाहन न चलाने, ओवरलोडिंग से बचने, मोबाइल फोन का उपयोग न करने, नाबालिगों को वाहन न चलाने देने, सीट बेल्ट और हेलमेट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने की सलाह दी गई। पुलिस के अनुसार, अभियान में बिना हेलमेट के 369, तीन सवारी वाले 43, नो पार्किंग में खड़े 46 और सीट बेल्ट न लगाने वाले 29 वाहनों सहित कुल 615 वाहनों का चालान किया गया। इन सभी वाहन स्वामियों से 7.52 लाख रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 10:09 am

70 साल के खिलाड़ी इंडियन टीम में शामिल:अलवर से 5 खिलाड़ी चेन्नई पहुंचे, देश भर से 2000 खिलाड़ी भाग लेंगे, मेडल जीते तो सिडनी जाएंगे

23वीं एशियन मास्टर एथलीट चैंपियनशिप 5 नवंबर से 9 नवंबर तक चेन्नई में होगी। भारत की टीम में अलवर से पांच खिलाड़ियों का चयन हुआ है। जो इंडियन टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। देशर भर से करबी 2000 खिलाड़ी भाग लेंगे। यहां के पदक विजेता सिडनी में होने वाले वर्ल्ड मास्टर एथलीट में भाग लेने जाएंगे। अलवर जंक्शन से चेन्नई के लिए रवाना हुए सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी 70 वर्षीय रामफल सैनी 800 मीटर दौड़ में भाग लेंगे। भगवान सैनी 60 साल के वर्ग में 200 मीटर दौड़ में भाग लेंगे। 45 वर्षीय ग्रुप में महिला निर्मला पूनिया हेमर थ्रो में भाग लेंगी। वहीं 60 वर्षीय वर्ग में महिला कमला यादव डिस्कस थ्रो और 40 से अधिक आयु वर्ग में विक्रम चौधरी जेवलिन थ्रो में भाग लेंगे। अलवर जंक्​​​​​​शन से रवाना होते समय खिलाड़ियों ने कहा कि देश के लिए मेडल जीतने का पूरा प्रयास करेंगे। इस में देशभर के 2000 खिलाड़ी भाग लेंगे। यहां से पदक जितने के बाद वर्ल्ड मास्टर एथलीट चैंपियनशिप में भाग लेंगे। जो सिडनी में होगी। खिलाड़ी बोले पहले भी मेडल लिए महिला निर्मला पूनिया हैमर थ्रो में हैं, जो चुरू में रहती है। पूनिया पहले नेशनल मेडल जीत चुकी हैं।महिला कमला यादव जैवलिन थ्रो में जा रही हूं। महिला ने कहा कि उसकी पूरी तमन्ना है कि मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन करूं।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 10:09 am

यूपी की बड़ी खबरें:गोरखपुर में युवक ने खुद को मारी गोली, शादी के बाद पत्नी से चल रही अनबन

गोरखपुर में रविवार देर रात 30 साल के युवक ने खुद को गोली मार ली। परिजनों ने गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर किया। हालत नाजुक होने पर उसे लखनऊ के हायर सेंटर भेजा गया। बताया जा रहा है कि पत्नी से चल रहे विवाद के कारण युवक ने यह कदम उठाया। पुलिस के अनुसार, फिलहाल परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है, जांच की जा रही है। मामला बेलीपार थाना के कलानी खुर्द महोब गांव का है। युवक की पहचान केशव सिंह के रूप में हुई है, जो पहले सऊदी अरब में नौकरी करता था। डेढ़ साल पहले बभनान (बस्ती) की लड़की से उसकी शादी हुई थी। कुछ समय बाद दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई। पत्नी के मोबाइल में मिली तस्वीरों को लेकर विवाद बढ़ा और वह मायके चली गई। बाद में उसने केशव पर केस दर्ज करा दिया। गांव लौटकर केशव बकरी पालन करने लगा, लेकिन पत्नी और उसके परिजनों के कॉल से परेशान रहता था। रविवार रात करीब 11.15 बजे उसने घर पर ही अवैध असलहे से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनते ही परिजन पहुंचे और आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए। पढ़ें पूरी खबर... आगरा में पर्यावरणविद इंजीनियर पर हमला, सिर में लगी गंभीर चोट आगरा के मानस नगर में सोमवार तड़के ताज ट्रिपेजियम जोन (TTZ) के पूर्व सदस्य और पर्यावरणविद इंजीनियर उमेश शर्मा पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। मॉर्निंग वॉक के दौरान हुई कहासुनी के बाद कुछ लोगों ने उन पर ईंट से हमला किया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। इंजीनियर उमेश शर्मा ने बताया कि वह रोजाना मॉर्निंग वॉक पर निकलते हैं और पहले कभी किसी से विवाद नहीं हुआ था। घटना के बाद पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। थाना जगदीशपुरा पुलिस ने कहा कि हमलावरों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पढ़ें पूरी खबर... गाजियाबाद में महिलाओं ने थाना घेरा, लापता महिला को लेकर कहा- पुलिस ने चूड़ी पहन ली है गाजियाबाद के सीकरी खुर्द गांव में चार दिन से लापता 30 साल की महिला का कोई सुराग नहीं मिला। रविवार शाम ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। सैकड़ों ग्रामीण और महिलाएं मोदीनगर थाने पहुंचीं और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। महिलाओं ने पुलिस पर कार्रवाई में लापरवाही का आरोप लगाया। कहा- पुलिस ने चूड़ी पहन ली है। चार दिन पहले चेतना नाम की महिला घर से बाजार जाने के लिए निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों का कहना है कि उसका मोबाइल अब भी ऑन है और लोकेशन मोदीनगर इलाके की ही आ रही है। महिला की बरामदगी की मांग को लेकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ. बबली गुर्जर और राहुल प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने थाने पर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीरज प्रजापति ने बताया कि पुलिस ने जांच के लिए दो दिन का समय मांगा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर चेतना को जल्द नहीं खोजा गया तो मोदीनगर थाने पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने लापता महिला की तलाश तेज कर दी है। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 10:08 am

सिवनी पुलिस ने रात में सड़कों पर गश्त की:यातायात व्यवस्था सुधारी, वाहनों की जांच कर ठेले हटवाए

सिवनी पुलिस ने शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रात में पैदल गश्त की। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता के नेतृत्व में अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रमुख चौराहों का भ्रमण किया। कोतवाली थाना प्रभारी सतीश कुमार तिवारी ने सुबह बताया कि इस गश्त का उद्देश्य आम जनता में सुरक्षा का विश्वास बढ़ाना और आपराधिक तत्वों में भय पैदा करना था। इस दौरान यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए वाहनों की जांच की गई। सड़क पर खड़े हाथ ठेलों को हटाकर किनारे लगवाया गया, ताकि यातायात सुचारु रूप से चल सके। गश्त में पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा के साथ कोतवाली थाने का स्टाफ शामिल था। यह गश्त थाना कोतवाली से शुरू होकर दलसागर शराब दुकान, झिरिया चौक और बस स्टैंड होते हुए विभिन्न स्थानों पर की गई। पुलिस बल ने बाजार व्यवस्था का भी जायजा लिया और वाहन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि उन्हें कोई संदिग्ध गतिविधि या असामाजिक तत्व दिखाई दें, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 10:07 am

महोबा में बाइक भिड़ंत, बुजुर्ग महिला सहित दो घायल:बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर, झांसी रेफर

महोबा जनपद में हुई एक सड़क दुर्घटना में एक बुजुर्ग महिला सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से हुई इस घटना में 65 वर्षीय महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। यह हादसा शहर कोतवाली क्षेत्र के कुम्हडोरा गांव के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के लवकुश नगर निवासी राजू अपनी 65 वर्षीय मां शांति देवी पत्नी मूलचंद को बाइक से महोबा मुख्यालय ला रहे थे। कुम्हडोरा गांव के पास पहुंचने पर एक तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। बताया गया है कि दूसरी बाइक पर तीन युवक सवार थे, जो अनियंत्रित गति से चल रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों के सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल महोबा पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार, हादसे में शांति देवी और दूसरी बाइक पर सवार अजय गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद शांति देवी की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं, दूसरी बाइक पर सवार दो अन्य युवक हादसे के बाद मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुम्हडोरा मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों की आवाजाही अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बनती है। इसके बावजूद, प्रशासन की ओर से इस संबंध में कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए गए हैं।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 10:07 am

फरीदाबाद NH 19 पर भीषण सड़क हादसा:तेज रफ्तार कार ने दूसरी कार को टक्कर मारी, ग्रिल तोड़कर पलटी ,मूवी देखने जा रहे थे

फरीदाबाद के नेशनल हाईवे पर ओल्ड मेट्रो स्टेशन के पास तेज रफ्तार कार ने आग चल रही दूसरी गाड़ी को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हांलाकि इसमें किसी को कोई चोट नही आई है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। आगे चल रही गाड़ी को टक्कर मारी नेशनल हाईवे पर 19 पर रविवार की देर रात करीब 10 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। हांलाकि इसमें किसी को गंभीर चोट नही आई है। हादसे में एक गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई। गाड़ियों में लगे एयरबैग के चलते सभी सुरक्षित बच गए। ग्रिल तोड़कर गाड़ी पलटी सेक्टर 16 चौकी के पुलिस ASI संदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि, दिल्ली की तरफ से आ रही सफेद रंग की एक VIRTUS तेज रफ्तार कार ने अपने आगे चल रही I-20 को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि आगे चल रही I-20 कार डिवाइडर पर ग्रिल को तोड़कर सर्विस रोड पर चली गई । टक्कर मारने वाली सफेद VIRTUS बेकाबू होकर ग्रिल को तोड़कर वही पर पलट गई। मूवी देखने जा रहे थे पुलिस के मुताबिक सफेद रंग की VIRTUS कार में दो लड़के बैठे हुए थे। जबकि दूसरी कार I-20 में एक लड़का -लड़की बैठे हुए थे। सभी एक दूसरे को जानते है और करनाल के रहने वाले है। पुलिस ने बताया कि वह यहां पर करणी शूटिंग रेंज में प्रैक्टिस करते है और रात को करीब 10 बजे फिल्म देखने के लिए आए थे। पुलिस ASI संदीप ने बताया कि इस हादसे में किसी को कोई चोट नही आई है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को वहां से हटाकर ट्रेफिक को सुचारू रूप से चालू कराया । हम इस खबर को आगे अपडेट कर रहे है।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 10:06 am

अंबाला में अमृतसर-दिल्ली हाईवे पर देर रात लगा लंबा जाम:वाहनों की कतारें कई किलोमीटर तक लगीं, तीन घंटे तक थमी रही रफ्तार

हरियाणा के अंबाला में रविवार देर रात से लेकर सोमवार सुबह तक अमृतसर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लगा रहा। जाम इतना भीषण था कि दिल्ली से अमृतसर जाने वाली लेन पर वाहनों की कतारें कई किलोमीटर तक लग गईं। एक मिट्टी के भरे ट्रोले के पलटने से यह जाम लगा है। जिसको देर रात तक क्लियर करा कर हाईवे को सुचारु कराया गया है। यह जाम अंबाला कैंट के कालीपल्टन पुल से शुरू होकर अंबाला शहर के जंडली पुल तक फैल गया। रविवार देर रात करीब 11 बजे के आसपास ट्रैफिक की रफ्तार धीमी पड़ी और देखते ही देखते वाहन एक के पीछे एक फंस गए। स्थिति इतनी खराब हो गई कि कुछ वाहन चालकों को अपने इंजन बंद कर सड़क किनारे गाड़ियों में ही रात बितानी पड़ी। वाहनों की लंबी कतारें, लोग परेशान अमृतसर और दिल्ली की ओर जाने वाले यात्रियों को इस जाम के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब तीन घंटे तक ट्रैफिक पूरी तरह ठप रहा। कई यात्री जो रेल या बस पकड़ने जा रहे थे, वे बीच रास्ते में ही फंस गए। ट्रक, बसें, निजी कारें और टू-व्हीलर सब एक ही लाइन में अटके रहे। स्थानीय लोगों ने बताया कि हाईवे पर जगह-जगह निर्माण कार्य और ट्रैफिक डायवर्जन के कारण भी जाम की स्थिति उत्पन्न होती रहती है। रविवार देर रात भी ऐसा ही हुआ जब कुछ ट्रक ड्राइवरों ने गलत साइड लेकर निकलने की कोशिश की, जिससे दोनों ओर से जाम बढ़ गया। पुलिस मौके पर पहुंची जाम की सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। पुलिसकर्मियों ने वाहनों को धीरे-धीरे हटवाकर मार्ग को साफ कराने की कोशिश की। लगभग सुबह 2 बजे के बाद यातायात धीरे-धीरे सामान्य हो सका। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, रविवार देर रात दिल्ली से अमृतसर जाने वाली लेन पर अचानक ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया था। कुछ वाहन गलत तरीके से पार्क किए गए थे, जिससे जाम की स्थिति बनी। पुलिसकर्मी लगातार रूट को क्लियर कराने में जुटे रहे। तीन घंटे बाद सामान्य हुई स्थिति करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम को पूरी तरह खुलवाया। सुबह लगभग 4 बजे के आसपास ट्रैफिक सामान्य हो गया। पुलिस ने हाइवे पर तैनात गश्ती दलों को निर्देश दिया है कि भविष्य में इस तरह की स्थिति न बने।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 10:05 am

जिया अहमद हत्याकांड: परिवार ने सीएम को लिखा पत्र:फरार 3 आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, धमकी देने का आरोप

कासगंज जिले के कोतवाली सहावर क्षेत्र में प्रेमी जिया अहमद की हत्या के मामले में पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। परिवार ने हत्या के फरार तीन अन्य आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है, साथ ही उन पर लगातार धमकी देने का आरोप भी लगाया है। यह घटना बीते 25 अक्टूबर को हुई थी, जब प्रेमी जिया अहमद की कथित तौर पर उसकी प्रेमिका के भाइयों ने हत्या कर दी थी। इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने इस मामले में प्रेमिका के भाई फैसल को 28 अक्टूबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हालांकि, फैजान, रिजवान और रफत सहित तीन अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं। एफआईआर में इन चारों को नामजद किया गया है और उनके खिलाफ धारा 103 (1) और 3 (5) के तहत आरोप लगाए गए हैं> मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में पीड़ित परिवार ने बताया है कि फरार आरोपी उन्हें लगातार धमकियां दे रहे हैं। परिवार ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि न्याय सुनिश्चित करने और उनकी सुरक्षा के लिए वांछित अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के आदेश दिए जाएं।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 10:05 am

लसाड़िया में कुएं में गिरने से दिव्यांग किशोर की मौत:आधी रात तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन, माइंस से मोटर मंगवाकर कुएं को खाली किया

सलूम्बर जिले के लसाड़िया उपखंड क्षेत्र के कूण थाना इलाके में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। बलीचा पंचायत के छापरिया गांव में 16 वर्षीय किशोर पैर फिसलने से वह कुएं में गिर गया। बताया जा रहा है कि किशोर दिव्यांग था और शाम को घर के पास बने कुएं में पानी देख रहा था। तभी यह हादसा हुआ। डूबने से उसकी मौत हो गई। कुएं में गिरने की आशंका पर पानी ज्यादा होने के कारण तुरंत 4 मोटर लगाकर पानी कम किया गया। सलूंबर से सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया, लेकिन अंधेरा और संसाधनों की कमी के चलते देर शाम को ऑपरेशन रोकना पड़ा। रात बढ़ने के साथ ही ग्रामीणों ने हार नहीं मानी। तहसीलदार रामजीलाल गुर्जर ने पास की माइंस से बड़ी मोटर मंगवाई और रात करीब 11 बजे फिर से पानी निकालने का काम शुरू हुआ। 11.30 बजे तक कुएं का पानी काफी हद तक कम हुआ तो ग्रामीणों ने रस्सियों के सहारे कुएं में उतरकर किशोर की तलाश शुरू की। कुएं के अंदर काई, कीचड़, और पत्थर होने से तलाश मुश्किल रही। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद रात 12.05 बजे बालक का शव बाहर निकाला गया। हादसे में किशन लाल (16) पुत्र सुरेश मीणा की मौत हो गई। पुलिस ने शव को लसाड़िया सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया है।दर्दनाक घटना से गांव में मातम छा गया है। परिजन और ग्रामीण आधी रात तक मौके पर मौजूद रहे। प्रशासन की तत्परता और ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन सफल रहा, लेकिन दिव्यांग किशनलाल की मौत ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। इनपुट - भैरूलाल आमेटा, लसाड़िया।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 10:04 am

बुलंदशहर में डेंगू के 4 नए मामले:संक्रमितों की संख्या हुई 58, मौसम बदलाव से बढ़ा खतरा

बुलंदशहर में डेंगू के चार नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 58 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अब तक डेंगू से एक व्यक्ति की मौत भी दर्ज की जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामलों में ककोड़ के मुहल्ला वैश्यान निवासी 28 वर्षीय मयंक सिंह शामिल हैं। मयंक को लंबे समय तक बुखार रहने पर निजी पैथोलॉजी लैब में एनएस वन जांच कराई गई, जिसमें डेंगू की पुष्टि हुई।उनके पिता 58 वर्षीय मूलचंद सिंह भी डेंगू से संक्रमित पाए गए, जो कई दिनों से बुखार से पीड़ित थे। इसके अलावा, गुलावठी के मोहल्ला क्रेसर की 13 वर्षीय पलक भी डेंगू से पीड़ित मिली। जलालपुर गांव में भी एक नया मरीज सामने आया है, जिसकी स्वास्थ्य विभाग द्वारा आगे की जांच की जा रही है। मौसम बदलाव से बढ़ा डेंगू और मलेरिया का खतरा मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुनील कुमार दोहरे ने बताया कि जिले में अब तक डेंगू के 58 और मलेरिया के 43 मरीज सामने आ चुके हैं।उन्होंने चेतावनी दी कि मौसम में बदलाव के कारण डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। लोगों से सावधानी बरतने और जलभराव हटाने की अपील की गई है।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 10:04 am

महेंद्रगढ़ से 16 साल की नाबालिग लड़की लापता:यूपी के महाराजगंज से अपने जीजा के पास आई हुई थी रहने

हरियाणा के महेंद्रगढ़ शहर से एक नाबालिग लड़की अपने जीजा के घर से गायब हो गई। इस बारे में जीजा ने पुलिस में शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लड़की की तलाश शुरू कर दी है। लड़की उत्तर प्रदेश से अपनी बहन से मिलने के लिए आई थी। पुलिस को दी गई शिकायत में राजस्थान के झुंझुनूं जिला के बुहाना निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि वह महेंद्रगढ़ की विष्णु कॉलोनी में किराए के मकान पर रहता है। 11 अक्टूबर से उसके पास उसकी साली, जिसकी उम्र करीब 16 साल है, उनके पास रहने के लिए आई हुई थी। उसकी साली उत्तर प्रदेश के हैदरगंज जिला महाराजगंज की रहने वाली है। बीते कल वह दोपहर करीब 12 बजे बिना बताए हुए घर से कहीं पर चली गई। जिसके बाद वह वापस घर पर नहीं आई। कई जगह किया तलाश उसके घर से जाने के बाद उन्होंने उसकी आसपास कई जगह तलाश की, मगर वह कहीं पर नहीं मिली। उन्होंने यूपी में व रिश्तेदारियों में भी उसके बारे में पता किया, मगर वह वहां पर भी नहीं मिली। जिसके बाउ उन्होंने पुलिस में शिकायत देकर लड़की की तलाश करने की मांग की है।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 10:04 am

हाइड्रोजन सल्फाइड गैस रिसाव से एक व्यक्ति की मौत:रावतभाटा के परमाणु बिजली घर में  ठेका कर्मी की 9 दिन बाद इलाज के दौरान दम तोड़ दिया

रावतभाटा के परमाणु बिजली घर के भारी पानी संयंत्र में हुए हाइड्रोजन सल्फाइड गैस रिसाव हादसे में एक ठेका कर्मी की मौत हो गई है। हादसा 25 अक्टूबर को हुआ था, जिसमें ठेका कर्मी धर्मेंद्र लोहार गंभीर अवस्था में था। उसे पहले स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद हालत गंभीर होने पर कोटा के एक निजी अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया था। मृतक के मोसेरे भाई ने बताया कि धर्मेंद्र लोहार लंबे समय से संयंत्र में ठेका कर्मी के रूप में कार्यरत था। हादसे के वक्त वह संयंत्र में नियमित मेंटेनेंस कार्य में लगा हुआ था, तभी गैसकेट फेल हो जाने के कारण अचानक हाइड्रोजन सल्फाइड गैस का रिसाव शुरू हो गया। देखते ही देखते धर्मेंद्र बेहोश हो गया और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। धर्मेंद्र की हालत पिछले 9 दिनों से नाजुक बनी हुई थी, लेकिन देर रात इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।फिलहाल शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया। पुलिस के आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 10:03 am

कोटा बारिश का अलर्ट:धुप निकली, रात में पारा गिरने से सर्दी बढ़ने लगी

राजस्थान में एक्टिव हुए वेस्टर्न डिस्टरबेंस से कोटा सहित प्रदेश के 11 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 4 नवंबर को इस सिस्टम का असर और अधिक होने की संभावना है। दोनों ही दिन बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। कोटा में रात का पारा गिरने से सुबह व रात को सर्दी बढ़ने लगी है। आज आसमान साफ है, धूप निकली हुई है। धूप निकलने के बाद ठंडक में कुछ कमी आई। सर्द हवाओं से मौसम में रात के समय गिरावट दर्ज की गई।कोटा में पिछले 24 घंटे में मौसम ड्राई रहा। रविवार को दिनभर आसमान साफ रहा, धूप निकली। अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई। रविवार को कोटा का अधिकतम तापमान 31.1 डिग्री व न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विभाग ने 3 और 4 नवंबर को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। शनिवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री व न्यूनतम तापमान 21.9 डिग्री रहा। जबकि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री व न्यूमतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 10:02 am

गैंग रेप के आरोपी 2 साल बाद गिरफ्तार:9वीं की छात्रा को परीक्षा केंद्र से उठा ले गए थे, खेत में बने टपरे में दिया वारदात को अंजाम

मऊगंज जिले की नईगढ़ी थाना पुलिस ने नाबालिग छात्रा के अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म के दो साल पुराने मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शनि उर्फ आनंद द्विवेदी (22 वर्ष) पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस ने उसके साथी अभय उर्फ सोनू द्विवेदी (23 वर्ष) को भी पकड़ा है। दोनों आरोपी ग्राम हडिया, थाना नईगढ़ी के निवासी हैं। शनि द्विवेदी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार जुटी थी। यह मामला 15 मार्च 2024 का है। नईगढ़ी थाना क्षेत्र की कक्षा 9वीं की एक नाबालिग छात्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपनी बुआ के बेटे के साथ परीक्षा देने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खर्रा गई थी। परीक्षा शुरू होने से पहले वह स्कूल के पास टहल रही थी। इसी दौरान गांव का शनि द्विवेदी मोटरसाइकिल से वहां पहुंचा और छात्रा को जबरदस्ती अपने साथ ले गया। मना करने पर उसने गोली मारने की धमकी दी। रिपोर्ट के अनुसार, शनि द्विवेदी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर छात्रा को खेत के एक कच्चे मकान में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने उसी दिन शनि द्विवेदी और उसके साथियों के खिलाफ धारा 376(DA), 363, 366, 342, 506 भादंवि और पॉक्सो एक्ट की धारा 5/6 के तहत मामला दर्ज किया था। दो साल तक फरार रहने के बाद, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शनि द्विवेदी और अभय द्विवेदी लौर-मनगवां हाईवे किनारे एक ढाबे पर देखे गए हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने टीम गठित कर घेराबंदी की और शनिवार को दोनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मऊगंज दिलीप कुमार सोनी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह परिहार और एसडीओपी मऊगंज सचि पाठक के मार्गदर्शन में की गई।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 10:02 am

रतलाम में आज 4 घंटे बिजली कटौती:नगर पालिका, ऑफिसर कॉलोनी समेत 15 से अधिक क्षेत्र होंगे प्रभावित

बिजली कंपनी द्वारा 3 नवंबर को ऑफिसर कॉलोनी फीडर के क्षेत्र में पोल लगाने व तार खींचने का काम करेगा। इस कारण ऑफिसर कॉलोनी, नगर पालिका निगम, जिला पंचायत समेत 15 से अधिक क्षेत्र में दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक विद्युत सप्लाय प्रभावित होगा। प्रभावित क्षेत्रों में बिजली कटौती की जाएगी। प्रभावित क्षेत्रों में विक्रम नगर, राजस्व नगर, आनंद पैलेस, शेरानीपुरा, आनंद कॉलोनी, पीएचई ऑफिस, खातीपुरा, श्री कालिका माता मंदिर, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, कोर्ट परिसर, जिला पंचायत, पुराना कलेक्ट्रेट ऑफिस, पीडब्ल्यूडी ऑफिस, हाथीखाना, रामबाग, नगर पालिक निगम, पैलेस रोड, अजाक थाना आदि क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय प्रभावित होगा।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 10:01 am

मतोड़ा हादसा, मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन:रास्ता जाम किया, कहा- 'हादसे में सब खो दिया, कोई पूछने तक नहीं आया'

जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल की मॉर्च्युरी के बाहर सोमवार सुबह से ही तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है, क्योंकि रास्ता जाम है। मतोड़ा हादसे में 15 लोगों की जान जाने के बाद आक्रोशित परिजनों और माली समाज सहित 36 कौम के लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। उनका आरोप है कि प्रभारी मंत्री मदन दिलावर और सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी ने मौके पर पहुंचने का वादा किया था, लेकिन दोनों ही वादे से मुकर गए। परिजनों का कहना है कि विधायक ने रविवार रात को उनसे वादा किया था कि मंत्री सुबह 6:30 बजे धरना स्थल पर आएंगे, लेकिन 7:35 बजे तक न तो विधायक पहुंचे और न ही मंत्री। दरअसल, रविवार देर रात सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी जोधपुर पहुंचे थे और उन्होंने परिजनों से मुलाकात की थी। विधायक ने आश्वासन दिया था कि शिक्षा एवं प्रभारी मंत्री मदन दिलावर सुबह जोधपुर पहुंचेंगे और धरना स्थल पर आकर परिजनों की मांगों पर चर्चा करेंगे। हालांकि, निर्धारित समय साढ़े छह बजे से एक घंटे से अधिक बीत जाने के बाद भी कोई नहीं पहुंचा, जिससे आक्रोशित होकर परिजनों और माली समाज के सैकड़ों लोगों ने सड़क पर बैठकर यातायात ठप कर दिया है। परिजनों की प्रमुख मांगेंधरना स्थल पर प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार से तीन मुख्य मांगें रखी हैं। प्रत्येक मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपए की सहायता राशि, परिवार के एक सदस्य को राज्य सरकार में संविदा नौकरी, और प्रत्येक घायल व्यक्ति को 5 लाख रुपए की सहायता राशि। परिजनों का कहना है कि प्रधानमंत्री राहत कोष से घोषित 2 लाख रुपए प्रति मृतक और 50,000 प्रति घायल बिल्कुल अपर्याप्त है। उनका तर्क है कि एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई है और कुछ परिवारों में एकमात्र कमाने वाला भी अब नहीं बचा है। माली समाज की कड़ी चेतावनीमाली समाज के मयूर परिहार ने राज्य सरकार को चेतावनी दी। यदि दोपहर तक प्रभारी मंत्री धरना स्थल पर नहीं पहुंचे और परिजनों की मांगों को स्वीकार नहीं किया गया, तो माली समाज और 36 कौम के युवा पूरी जोधपुर की सड़कें जाम कर देंगे। उन्होंने सरकार की संवेदनहीनता की निंदा करते हुए कहा कि 15 लोगों की मौत जैसी बड़ी त्रासदी के बाद भी कोई जिम्मेदार व्यक्ति मौके पर नहीं पहुंचा।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 9:59 am

भिंड में बारिश से धान की फसलें बर्बाद:गोहद SDM ने पटवारियों को दिए निर्देश, बोले- रात में गांव में रुके, सर्वे में पारदर्शिता हो

भिंड जिले में पिछले चार दिन तक हुई बेमौसम बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। खेतों में खड़ी धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। कई जगहों पर खेतों में पानी भरा हुआ है और फसल बिछ जाने से धान का दाना सड़ गया है। इससे धान की खेती करने वाले किसानों की सालभर की कमाई पर संकट आ गया है और वे कर्ज के बोझ तले दब गए हैं। किसानों को अब प्रशासन से उचित मुआवजे की उम्मीद है। किसानों की पीड़ा को देखते हुए गोहद एसडीएम राजन बी. नाड़ियां ने राजस्व अमले को सक्रिय किया है और पारदर्शी सर्वे के सख्त निर्देश दिए हैं। SDM ने कहा- पटवारी गांव में रुकें, खेत-खेत जाकर वास्तविक नुकसान दर्ज करेंगोहद एसडीएम राजन बी. नाड़ियां ने तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाकर बर्बाद फसलों का निरीक्षण किया। खेतों में पानी भरा देखकर उन्होंने कहा कि किसानों का नुकसान बहुत बड़ा है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए- “पटवारी गांव में ही रुकें, रात में स्टे करें और खेत–खेत जाकर वास्तविक नुकसान दर्ज करें। सर्वे पूरी पारदर्शिता से किया जाए और रिपोर्ट समय पर भेजी जाए।” लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाईएसडीएम ने यह भी स्पष्ट कहा कि यदि किसी क्षेत्र में नुकसान दर्ज करने में लापरवाही पाई गई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने राजस्व और कृषि विभाग की संयुक्त टीमों को सर्वे में तेजी लाने के निर्देश दिए। 4 दिन की बारिश ने पूरे साल की मेहनत मिट्टी में मिलाईगोहद क्षेत्र के कनीपुरा, बिरखड़ी, लोधे की पाली, छिमका, चंदोखर, तेहरा, खेनेता सर्वा और जसतपुरा सहित कई गांवों में किसानों ने अपनी पीड़ा बताई। किसानों ने कहा कि चार दिन की बारिश ने पूरे साल की मेहनत मिट्टी में मिला दी। खेतों में फसल बर्बाद होने से अब वे कर्ज और मुआवजे की चिंता में हैं। शासन को प्रस्ताव भेजने की तैयारी शुरूप्रशासन की ओर से भरोसा दिया गया है कि किसी किसान को मुआवजा से वंचित नहीं रखा जाएगा। वास्तविक नुकसान दर्ज कर शासन को रिपोर्ट भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जांच के मुख्य बिंदु

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 9:58 am

मड़ावरा में युवक ने जूते के फीते से लगाई फांसी:शराब के नशे में उठाया कदम, गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर

ललितपुर के मड़ावरा में रविवार देर शाम एक युवक ने फांसी लगाने का प्रयास किया। उसे पड़ोसियों ने फंदे से नीचे उतारा और तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मड़ावरा ले गए। गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार, यह घटना मड़ावरा कस्बे के रावतपुरा निवासी सगीर (25) पुत्र चांदअली के साथ हुई। देर शाम शराब के नशे में उसने पुराना बाजार स्थित एक जैन मंदिर की निर्माणाधीन दीवार की लकड़ी के सहारे अपने जूते के फीते से फंदा बनाया और लटक गया। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक युवक ने सगीर को फांसी लगाते देख लिया। उसने तुरंत उसके पैर पकड़े और शोर मचाया। अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे और सभी ने मिलकर उसे फंदे से नीचे उतारा। उसे आनन-फानन में मड़ावरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद भी उसकी हालत में सुधार नहीं होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सगीर अपने पांच भाइयों में चौथे नंबर का है और बताया जा रहा है कि वह शराब का आदी है। नशे की हालत में ही उसने यह कदम उठाया। फिलहाल, युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 9:57 am

एटा में भारी वाहन से किसान की मौत:भारी वाहन की चपेट में आने से सिर कुचल गया, ग्रामीणों ने हाईवे जाम किया

एटा के मलावन थाना क्षेत्र के महुआ खेड़ा मोड़ पर रविवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में 45 वर्षीय किसान विनोद कुमार की मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने घंटों हाईवे जाम कर दिया। विनोद कुमार मैनपुरी जिले के कुरावली थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव के निवासी थे। वे गेहूं की बुवाई के लिए डीएपी खाद लेकर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान किसी भारी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।हादसे में उनका सिर बुरी तरह कुचल गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने शव रखकर किया सड़क जाम किसान की मौत से ग्रामीण और परिजन आक्रोशित हो गए। उन्होंने शव को हाईवे पर रखकर यातायात पूरी तरह रोक दिया, जिससे लगभग ढाई घंटे तक चक्का जाम रहा। सूचना मिलते ही सीओ सकीट कृतिका सिंह मौके पर पहुंचीं। उन्होंने ग्रामीणों को समझाया और स्थिति नियंत्रित की। उनके आश्वासन के बाद ही ग्रामीणों ने जाम खोला, जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा सका। परिजनों और पुलिस की प्रतिक्रिया मृतक के परिजन शिवदयाल ने बताया कि विनोद कुमार उनके भाई थे और पैदल ही खाद लेने गए थे। हादसे में रोडवेज बस की टक्कर से उनकी मौत हुई।एसआई महेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक कल्याणपुर का रहने वाला था और किसी भारी वाहन से उसकी टक्कर हुई है।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 9:57 am

श्रावस्ती में धूप निकलने से किसानों को राहत:किसान बारिश से भीगी फसलें सुखा रहे, किसान यूनियन ने मांगा प्रभावितों के लिए मुआवजा

श्रावस्ती जिले में बीते मंगलवार और बुधवार को हुई हल्की बारिश से किसानों की चिंता बढ़ गई थी। खेतों में कटाई के इंतजार में पड़ी धान की फसल के सड़ने का डर सता रहा था। हालांकि, पिछले दो दिनों से धूप निकलने से किसानों को बड़ी राहत मिली है और वे अपनी फसलों को खेतों में सुखा रहे हैं। हलाकि करीब 5 दिनों पूर्व हुई इस हल्की बारिश के कारण कई खेतों में थोड़ा जलभराव भी हो गया था, जिससे कटी हुई फसल के भीगने और सड़ने का खतरा बढ़ गया था। वहीं, लेट वैरायटी की खड़ी फसलें भी हवा और बारिश से भीगकर गिर गईं, जिससे उनकी कटाई में अब काफी दिक्कतें आ रही हैं। उम्मीद है कि जल्द फसल सूखने के बाद मड़ाई और कटाई भी हो सकेगी। किसानों का कहना है कि यदि समय रहते पर्याप्त धूप नहीं निकलती तो कटी हुई और खड़ी दोनों फसलों को भारी नुकसान होता। हालांकि धूप खिलने से किसान दिन भर खेतों में मेहनत कर फसलों को सुख रहे हैं, ताकि जल्द मड़ाई कर फसल को सुरक्षित घर में भंडारण किया जा सके। भारतीय किसान यूनियन के मध्यांचल महासचिव विनोद कुमार शुक्ला ने इस मामले में श्रावस्ती प्रशासन से मांग की है। उन्होंने कहा कि किसानों पर आई इस आपदा को संज्ञान में लेते हुए फसलों का सर्वे कराया जाए। जिन फसलों का प्रधानमंत्री फसल बीमा के तहत बीमा है, उन्हें बीमा राशि के साथ-साथ सरकारी मुआवजा भी प्रदान किया जाए।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 9:54 am

दबंगों ने युवक के साथ की जमकर मारपीट, VIDEO:दबंगों ने बीच सड़क पर मोटरसाइकिल रोका, गाली गलौज के बाद पीटा

गोंडा में एक युवक के साथ बीच सड़क पर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के गुरु नानक चौकी अंतर्गत V2 शोरूम के सामने हुई। दबंगों ने पैसे के लेनदेन और वीडियो बनाने को लेकर फैजान नामक युवक से मारपीट की। मारपीट का यह वीडियो दबंगों ने खुद बनाया था और अब इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर वायरल कर रहे हैं। वीडियो के साथ कैप्शन में धमकी भरे शब्द लिखे गए हैं, जैसे जो जो बदमाश बनेगा इसी तरीके से मारा जाएगा। वीडियो वायरल होने के बाद गुरु नानक चौकी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि घटना चौकी से मात्र 200 मीटर की दूरी पर हुई थी। नगर कोतवाल विवेक द्विवेदी ने मामले की जांच के आदेश गुरु नानक चौकी प्रभारी को दिए हैं। नगर कोतवाल विवेक द्विवेदी ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच कराई जा रही है। यह वीडियो लगभग एक महीने पुराना बताया जा रहा है जिसे अब दबंगों ने सोशल मीडिया पर साझा किया है।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 9:54 am

बुलंदशहर में उपचार के दौरान विवाहिता की मौत:घर में आग से झुलस गई थी, पुलिस मामले की जांच में जुटी

बुलंदशहर के चोला के कादिलपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसी 25 वर्षीय विवाहिता पूजा की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शनिवार रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि पूजा अपने घर में आग से झुलस गई हैं। पुलिस ने उन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, पूजा की शादी पांच साल पहले हुई थी और उनके दो बच्चे हैं। वह खुर्जा क्षेत्र के किर्रा गांव की रहने वाली थीं। इस संबंध में अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 9:54 am

आगरा में मॉर्निंग वॉक पर निकले पर्यावरणविद पर हमला:TTZ के पूर्व सदस्य रहे हैं उमेश शर्मा, जिला अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने शुरू की छानबीन

आगरा में पर्यावरणविद व ताज ट्रिपेजियम जोन (TTZ) के पूर्व सदस्य इंजीनियर उमेश शर्मा पर सोमवार तड़के अज्ञात हमलावारों ने हमला बोल दिया। उन्हें गंभीर चोट आई है। जिला अस्पताल में भर्ती उमेश शर्मा का मेडिकल कराया गया है। सूचना के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। कहासुनी के बाद बोला हमलाघटना सुबह लगभग 6 बजे की है। मानस नगर निवासी इंजीनियर उमेश शर्मा मॉर्निंग वॉक पर निकले हुए थे। उन्होंने बताया-वह अपने घर से थोड़ी दूर ही निकले थे, इसी बीच सड़क किनारे खड़े कुछ लोगों से किसी बात को लेकर उनकी कहासुनी हो गई। वह कुछ समझ पाते, इससे पहले ही उन्होंने इंजीनियर पर हमला बोल दिया। उनके साथ मारपीट शुरू कर दी है। उन्होंने भाग निकलने का प्रयास किया लेकिन पीछे से किसी ने उनके सिर में ईंट से प्रहार कर दिया। इससे वह वहीं ढेर होकर गिर पड़े। शोर सुनकर परिजन बाहर निकल आए। थाना जगदीशपुरा पुलिस को घटना की जानकारी दी।इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें भर्ती किया गया है। पुलिस ने मेडिकल कराया है। उन्हें गंभीर चोट आई है। इधर, पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। इंजीनियर का कहना है-वह नियमित मॉर्निंग वॉक पर जाते हैं लेकिन इससे पहले उनका किसी से किसी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ। घटना के सीसीटीवी फुटेज तलाशे जा रहे हैं। बता दें कि उमेश शर्मा पर्यावरण संरक्षण के लिए बने TTZ के पूर्व सदस्य रहे हैं।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 9:54 am

नूंह में सड़क हादसे में व्यक्ति मौत:वाटर सप्लाई में कार्यरत था व्यक्ति,ड्यूटी पर जाते वक्त कार ने मारी टक्कर

हरियाणा के नूंह जिले के पिनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव लाहाबास के समीप सड़क हादसे में एक व्यक्ति को तेज रफ्तार कार के ड्राइवर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब उक्त व्यक्ति अपनी बाइक पर सवार होकर ड्यूटी पर पुन्हाना जा रहा था। वह वाटर सप्लाई विभाग में कार्यरत था। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात कार ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ड्यूटी के काम से वाटर सप्लाई ऑफिस पुन्हाना जा रहे थे पुलिस को दी शिकायत में नूंह जिले के गांव मल्हाका के रहने वाले अजरूद्दीन ने बताया कि उनके पिता लियाकत (50) पिनगवां वाटर सप्लाई विभाग में फोर्थ क्लास कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे। बीते दिन रविवार को शाम करीब 5 बजे पिता लियाकत बाइक लेकर ड्यूटी के काम से वाटर सप्लाई ऑफिस पुन्हाना जा रहे थे। जब वह गांव लाहाबास के समीप पहुंचे तो पुन्हाना के तरफ से एक तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि लियाकत की मौके पर ही मौत हो गई।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 9:53 am

गुरुग्राम में स्ट्रीट डॉग की चोरी का Video:टैक्सी में सवार होकर आते हैं चोर, फूड दिखाकर बुलाया, फिर कार में डालकर फरार

गुरुग्राम में कार सवार युवकों द्वारा स्ट्रीट डॉग और उनके पिल्ले चोरी करने का अजीब मामला सामने आया है।इफ्को चौक से सटे सुखराली और आसपास के क्षेत्र में एक के बाद लगातार स्ट्रीट डॉग चोरी हो चुके हैं। सुखराली में डॉग चोरी की एक वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है। जिसमें कार में आए युवक स्ट्रीट डॉग चोरी करते दिखाई दे रहे हैं। डॉग लवर ने इसकी शिकायत पुलिस में दी है। पुलिस भी हैरान है कि आखिर इन कुत्तों को चोरी करने का मकसद क्या है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। टैक्सी में सवार होकर आते हैं चोर 31 अक्टूबर की रात को सुखराली में मेन रोड पर एक सीसीटीवी में डॉग्स चोरी की वारदात कैद हुई। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि एक टैक्सी चालक गाड़ी से उतरता है, पिल्ले को उठाता है और मां डॉग के विरोध करने पर उसे धमकाता है। मां डॉग ने पिल्ले को बचाने की भरसक कोशिश की, लेकिन चालक ने उसे लात मारकर भगाया और टैक्सी में डॉग को डालकर फरार हो गया। मां करती है विरोध राहुल शुक्ला का कहना है कि 'दामा' नाम की एक प्यारी स्ट्रीट डॉग ने पांच प्यारे पिल्लों को जन्म दिया था। इनमें से दो पिल्ले पहले ही गायब हो चुके थे। बचे तीन पिल्लों में से एक को रात में चोरी कर लिया गया। इस मासूम पिल्ले को जब वह व्यक्ति उठाता है तो उसकी मां आरोपी के पीछे भागती है। जिसके बाद वह तेजी से कार में सवार होकर मौके से भाग जाता है। इन कुत्तों को आसपास रहने वाले लोग खाना डालते हैं। टैक्सी कंपनी ने हेल्प नहीं की उन्होंने आरोप लगाया कि टैक्सी के विंडशील्ड पर 'केटीसी' कंपनी का स्टीकर और जय माता दी लिखा हुआ है। फुटेज से पता चलता है कि टैक्सी सुखराली गांव की ओर से आई, पिल्ला चुराया और यू-टर्न लेकर वापस गांव की तरफ चली गई। उन्होंने टैक्सी कंपनी से संपर्क किया, लेकिन कंपनी ने मदद करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि कार नंबर के बिना कुछ नहीं कर सकते, जबकि कैमरे में गाड़ी के स्पष्ट पहचान चिह्न दिखाई दे रहे हैं। बच्चों की तलाश में मां व्याकुल उसने बताया कि अब केवल एक पिल्ला और उसकी मां बची हैं। जो पहले से गायब हुए पिल्लों की तलाश में व्याकुल घूम रहे हैं। लोगों को डर है कि ये मासूम पिल्ले बेचे जा सकते हैं या उन्हें नुकसान पहुंचाया जा सकता है। स्ट्रीट डॉग्स की देखभाल करने वाले ग्रुप ने इस घटना को पशु क्रूरता बताया है। पुलिस से कार्रवाई की अपील स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पशु प्रेमी संगठनों ने सोशल मीडिया पर फुटेज शेयर कर अपील की है कि गायब डॉग्स को सुरक्षित वापस लाया जाए। इनका कहना है कि गुरुग्राम में डॉग्स चोरी की ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं, जो अवैध पेट ट्रेड से जुड़ी हो सकती हैं। लोगों ने पुलिस से अपील की है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चालक की पहचान की जाए।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 9:53 am

जसोलधाम मंदिर में आरती का समय बदला:शरद ऋतु के आगमन पर कार्तिक शुक्ल त्रयोदशी से प्रभावी, भक्तों को मिलेगी सुविधा

शरद ऋतु के आगमन के साथ वातावरण में शीतलता का अनुभव बढ़ने लगा है। सूर्योदय और सूर्यास्त के समय में स्वाभाविक परिवर्तन को दृष्टिगत रखते हुए, श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान, जसोलधाम द्वारा मंदिर परिसर में प्रतिदिन संपन्न होने वाली आरतियों के समय में आवश्यक परिवर्तन किया गया है। यह निर्णय मौसम की परिस्थितियों, भक्तजनों की सुविधा और अनुशासन को ध्यान में रखकर लिया गया है। संस्थान की परंपरा और भक्तजनों की सुविधा का समन्वयसंस्थान की धार्मिक परंपराओं तथा भक्तजनों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए, ऋतु परिवर्तन के साथ आरती समय में समायोजन करना संस्थान की दीर्घकालिक परंपरा रही है। इसी परंपरा का अनुसरण करते हुए, आज कार्तिक शुक्ल पक्ष त्रयोदशी से आरती का नया समय प्रभावी किया गया है। नवीन आरती समय प्रभावीआज से प्रातःकालीन मंगला आरती — प्रातः 06:00 बजे से वहीं संध्याकालीन आरती — सायं 07:00 बजे से होगी। यह परिवर्तन श्रद्धालुओं के लिए अधिक अनुकूल रहेगा, जिससे वे समयानुसार आरती में सम्मिलित होकर श्री राणीसा भटियाणीसा के दर्शन, पूजन और आशीर्वाद का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। संस्थान प्रवक्ता का वक्तव्यसंस्थान प्रवक्ता कुंवर हरिश्चंद्र सिंह जसोल ने बताया कि आरती समय में यह परिवर्तन भक्तजनों की सुविधा और ऋतु परिवर्तन की अनिवार्यता को ध्यान में रखकर किया गया है। उन्होंने कहा कि संस्थान सदैव भक्तों की आस्था और अनुशासन के अनुरूप कार्य करता आया है, जिससे प्रत्येक आरती का क्रम श्रद्धा, सौम्यता और गरिमा के साथ सम्पन्न हो सके। सेवापुजारी एवं सेवादल की व्यवस्थासंस्थान के सेवापुजारी, कार्यकर्ता एवं सेवादल सदस्य नए आरती समयानुसार व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे, ताकि आरती क्रम पूर्ण श्रद्धा, अनुशासन और धार्मिक गरिमा के साथ सम्पन्न हो सके। भक्तजनों से विनम्र आग्रहसंस्थान की ओर से समस्त श्रद्धालुओं, भक्तजनों एवं ग्रामवासियों से विनम्र आग्रह किया गया है कि वे इस नवीन आरती समय का पालन करते हुए आरती, दर्शन तथा श्री राणीसा भटियाणीसा की कृपा का दिव्य लाभ प्राप्त करें। संस्थान की हार्दिक मंगलकामनाश्री राणीसा भटियाणीसा की असीम कृपा आप सभी पर बनी रहे — यही श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान, जसोलधाम की हार्दिक मंगलकामना है।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 9:52 am

झाड़ी शाह बाबा मेले में जवाबी कव्वाली का आयोजन:हरदोई में बेबी जारा और अजमत आफताब वारसी ने बांधा समां

हरदोई के संडीला में झाड़ी शाह बाबा के सालाना उर्स और मेले के अवसर पर गत रात्रि जवाबी क़व्वाली का आयोजन किया गया। संडीला के ऐतिहासिक मेला परिसर में यह कार्यक्रम रात 9 बजे शुरू हुआ और देर रात तक चला। हजारों जायरीन और नगरवासियों ने सूफ़ी संगीत की इस प्रस्तुति का आनंद लिया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रसिद्ध क़व्वाल बेबी ज़ारा वारसी ने की। उन्होंने अपनी पारंपरिक क़व्वाली शैली में प्रस्तुति दी। उनकी बुलंद आवाज़ और सूफ़ियाना कलाम ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बेबी ज़ारा वारसी ने अल्लाह और हज़रतों की शान में नात और मुनाजात पेश कीं।इसके जवाब में अजमत आफ़ताब वारसी ने अपनी प्रस्तुति दी। उन्होंने अपनी टीम के साथ पारंपरिक हारमोनियम, तबला और ढोलक की संगत में सूफ़ियाना कलाम प्रस्तुत किए। उनकी गायकी से पूरा मेला परिसर भक्तिमय हो गया।दोनों क़व्वालों के बीच यह जवाबी क़व्वाली देर रात तक चली। दर्शकों ने तालियों और नारों से कलाकारों का उत्साह बढ़ाया।कार्यक्रम का समापन दुआओं के साथ हुआ, जिसमें अमन-चैन की कामना की गई।यह आयोजन झाड़ी शाह बाबा के उर्स की एक महत्वपूर्ण पहचान बन गया है, जो हर साल आयोजित होता है।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 9:52 am

उन्नाव में दलित परिवार पर हमला, वीडियो:मामूली कहासुनी के बाद लाठी-डंडों से पीटा, SP ने दिए जांच के आदेश

उन्नाव के हसनगंज थाना क्षेत्र के कोनसरी गांव में एक दलित परिवार पर लाठी-डंडों से हमला किया गया। मामूली कहासुनी के बाद हुए इस विवाद में परिवार के कई सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, गांव में किसी बात को लेकर दलित परिवार और कुछ युवकों के बीच विवाद हो गया था। देखते ही देखते यह विवाद बढ़ गया और युवकों ने लाठी-डंडों से लैस होकर दलित परिवार के घर पर हमला कर दिया। इस दौरान महिलाओं और बुजुर्गों को भी नहीं बख्शा गया। मारपीट में परिवार के कई सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनगंज में भर्ती कराया गया है। उनका इलाज जारी है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि हमलावरों ने मारपीट के दौरान उन्हें जान से मारने की धमकी दी और पुलिस में शिकायत करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी। इस घटना के बाद से परिजन दहशत में हैं और उन्होंने अपना घर छोड़कर रिश्तेदारों के यहां शरण ली है। वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि कुछ लोग लाठी-डंडों से एक परिवार को पीट रहे हैं, जबकि आसपास खड़े लोग बचाव का प्रयास कर रहे हैं। पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) उन्नाव से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है। परिजनों ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने पहले मामले को गंभीरता से नहीं लिया था, लेकिन वीडियो सामने आने के बाद अब कार्रवाई शुरू की गई है। एसपी उन्नाव ने बताया कि घटना की जांच के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 9:50 am

फतेहपुर में दिखा 10 फिट लंबा अजगर, VIDEO:राहगीरों ने सड़क किनारे देखा, वन विभाग को जानकारी नहीं

फतेहपुर में सड़क किनारे एक विशालकाय अजगर दिखने से हड़कंप मच गया। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के बांझोलवा गांव के पास रात के समय करीब 10 फुट लंबा अजगर रेंगता हुआ दिखा, जिसका वीडियो राहगीरों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अजगर सड़क किनारे से जंगल की ओर जा रहा है। वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने टॉर्च की रोशनी तब तक जलाए रखी जब तक अजगर सुरक्षित जंगल में नहीं चला गया। इसका उद्देश्य किसी संभावित दुर्घटना को रोकना था। गांव के निवासी राकेश ने बताया कि यह घटना दो दिन पहले रात के समय हुई थी। अजगर करीब 10 फुट लंबा था। वन विभाग को सूचना देने से पहले ही अजगर जंगल में गायब हो गया, जिसके बाद से उसे दोबारा नहीं देखा गया है। इस मामले में वन विभाग के संबंधित अधिकारी ने बताया कि उन्हें अजगर दिखने की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 9:49 am

गरियांबद में 61 पुलों के लिए 128.68 करोड़ मंजूर:लेकिन अब नहीं बन पाया, सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र बिंद्रानवागढ़ विधानसभा

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पिछले 25 सालों में ग्रामीण इलाकों को जोड़ने के लिए कुल 193 सड़क परियोजनाएं पूरी की गई हैं। इनमें से 46 सड़कों पर बारिश के दौरान आवाजाही प्रभावित होती रहती है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सड़क निर्माण के साथ ही जिले में 2001 से 2010 तक 61 पुलों के निर्माण को मंजूरी वित्तीय कारणों से नहीं मिल पाई है। इनमें बिंद्रानवागढ़ क्षेत्र सबसे प्रभावित है, जहां 48 पुल निर्माण के मामले राजनीतिक विवादों में फंसे हुए हैं। प्रशासनिक मंजूरी हुई, वित्तीय मंजूरी लंबित सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार, राज्य गठन के बाद से पिछले 25 सालों में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत ग्रामीण अंचलों को मुख्य मार्गों से जोड़ने के लिए 317.5 करोड़ रुपए की लागत से 1095.44 किलोमीटर लंबी सड़कें बनाई गई हैं। इन सड़कों में से 46 सड़कें 50 गांवों को जोड़ती हैं, जहां पुलियों के अभाव में आवाजाही बाधित होता है। 2001 से 2010 के बीच इन 61 पुलों के लिए 128.68 करोड़ रुपए की प्रशासनिक मंजूरी दी जा चुकी थी, लेकिन बजट उपलब्ध न होने के कारण पुलों का निर्माण नहीं हो सका। हेड बदलने के बाद 20 उच्च स्तरीय पुलों का निर्माण लोकनिर्माण विभाग को सौंपा गया, लेकिन वित्तीय स्वीकृति अब तक नहीं मिली। बावजूद इसके स्वीकृत इन कार्यों के लिए सरकार ने पैसे नहीं दिए। बिंद्रानवागढ़ क्षेत्र में सबसे ज्यादा असर 48 पुल बिंद्रानवागढ़ क्षेत्र में हैं, जो दुल्ला, अमलीपदर, सगड़ा, केकराजोर, मोगराडिह, लोहारी, बेग़रपाला, अमाड, गोबरा, आमदी, हाथबाय, पिपर छेड़ी, दर्रिपारा, गुहिया मुड़ा, छिंदभट्ठा, सातधार, सेंदबहारा, साहसखोल, कुकरार, पतोरा दादर, गौर, सिहार, जटियातोड़ा जैसे गांवों को जोड़ते हैं। इन पुलों के अभाव में बरसात के दौरान ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर नदियों को पार करना पड़ता है। कभी गर्भवती महिलाओं को खाट पर लादकर पार किया जाता है, तो कभी तेज बहाव में जनजाति के लोग ट्यूब के सहारे नदी पार करते हैं। बाइक और ट्रेक्टर सहित कई हादसे भी सामने आए हैं। जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम और लोकेश्वरी नेताम के नेतृत्व में कई बार प्रदर्शन किए गए। क्षेत्रीय विधायक जनक ध्रुव ने भी पुल की मंजूरी को प्राथमिकता में शामिल करने के लिए शासन से पत्राचार किया और विधानसभा में मामला उठाया। इसके बावजूद वित्तीय स्वीकृति नहीं मिलने के कारण पुल निर्माण टल रहा है। बिंद्रानवागढ़ के साथ हो रहा सौतेला व्यवहार- विधायक इस मामले में विधायक जनक ध्रुव ने कहा कि बिंद्रानवागढ़ क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। विधानसभा पटल पर पूल पुलियों के कार्यों की लंबित वित्तीय स्वीकृति देने सरकार का ध्यान आकर्षण कराया गया। शासन-प्रशासन को कई मर्तबा पत्राचार किया गया, पर कोई जवाब नहीं आया। जरूरत पड़ी तो आगे जनता के साथ मिल पुल पुलिया निर्माण के लिए सड़क की लड़ाई लडूंगा। स्थानीय नेताओं की मांग जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम और लोकेश्वरी नेताम ने कहा कि अधर में पड़े पुलों के निर्माण की मांग बार-बार की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही वित्तीय स्वीकृति नहीं मिली, तो सड़क और पुल निर्माण के लिए उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। प्रशासन का पक्ष प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विभाग के कार्यपालन अभियंता अभिषेक पाटकर ने कहा कि पुलों की वित्तीय स्वीकृति जल्द ही जनमानस के हित में दी जा रही है। जिन पुलों की मंजूरी नहीं हुई, उनके लिए प्रशासनिक स्तर पर लगातार शासन से पत्राचार किया जा रहा है।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 9:47 am

भारत की बेटियों ने रचा इतिहास:बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने दी बधाई, कहा-छोरियां छोरों से कम नहीं

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 47 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराया। इस ऐतिहासिक जीत पर पूरे देश में जश्न का माहौल है। भारतीय टीम की जीत पर बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने टीम को बधाई दी है। शेफाली वर्मा बनीं मैच की हीरो फाइनल में 21 वर्षीय शेफाली वर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 87 रन बनाए और 2 अहम विकेट भी झटके। उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द फाइनल चुना गया। इस जीत के साथ भारत ने पहली बार महिला वनडे विश्व कप अपने नाम किया है। धीरेंद्र शास्त्री बोले- छोरियां छोरों से कम नहीं विश्व विजेता भारतीय टीम की इस जीत पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक वीडियो संदेश जारी किया। उन्होंने बुंदेली भाषा में शुभकामनाएं देते हुए कहा — “हमारा भारत रेल और खेल में नई ऊंचाइयां छू रहा है, चांद पर तिरंगा लहरा रहा है और अब बेटियों ने भी विश्व में भारत का डंका बजाया है।” शास्त्री ने कहा कि यह खेल इतिहास का अभूतपूर्व दिन है जब भारत की बेटियों ने विश्व कप में विजय पताका फहराई है। उन्होंने कहा — “भारत की बेटियां नित नई ऊंचाइयां छुएं और देश का नाम रोशन करें। खेल, रेल और मेल-जोल में भारत विश्व में अग्रणी बने।”अपने संदेश का समापन उन्होंने पंक्ति “सारे जहाँ से अच्छा, हिंदुस्तान हमारा” के साथ किया।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 9:46 am

उधार न देने पर महिला दुकानदार से मारपीट का VIDEO:ललितपुर में दबंगों ने पीटा, वीडियो सामने आने पर जांच शुरू

ललितपुर के आरएमबी कॉलेज के पास स्थित काशीराम आवास कॉलोनी में उधार सामान देने से मना करने पर एक महिला दुकानदार के साथ मारपीट की गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। काशीराम कॉलोनी निवासी रेखा पत्नी पूरनलाल ने सदर कोतवाली पुलिस को बताया कि वह अपने घर के सामने एक छोटी किराने की दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करती हैं। मोहल्ले में रहने वाले अन्नी और अर्पित पुत्रगण जय वाल्मीकि अक्सर उनकी दुकान से उधार सामान लेते थे, लेकिन पैसे नहीं चुकाते थे। 2 नवंबर को दोपहर करीब 2 बजे, जब रेखा ने उन्हें दोबारा उधार सामान देने से मना किया, तो दोनों आरोपियों ने मिलकर उनके साथ गाली-गलौज की और मारपीट की। उन्होंने महिला को जान से मारने की धमकी भी दी। मारपीट के दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और पीड़िता के पास भी उपलब्ध है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 9:44 am

हरियाणा कांग्रेस के 2 नेता बिहार चुनाव में स्टार प्रचारक:रणदीप सुरजेवाला और प्रदीप नरवाल को जगह, राहुल गांधी की टीम के सदस्य

बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। बिहार चुनाव के दूसरे चरण के स्टार प्रचारकों में हरियाणा से कांग्रेस ने 2 नेताओं को शामिल किया है। रणदीप सिंह सुरजेवाला व प्रदीप नरवाल, दोनों ही राहुल गांधी की टीम के सदस्य हैं। हरियाणा कांग्रेस के बड़े चेहरों में शामिल मुख्यमंत्री तथा नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा उनके पुत्र दीपेंद्र हुड्डा कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह, पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, कांग्रेसी सांसद तथा राष्ट्रीय नेता कुमारी शैलजा, पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह जैसे सरीखे नेताओं के नाम भी बिहार चुनाव प्रचार से दूर रखा गया है। राष्ट्रीय महासचिव हैं सुरजेवाला रणदीप सिंह सुरजेवाला हरियाणा में पूर्व मंत्री रहे हैं। राष्ट्रीय कांग्रेस में महासचिव जैसे महत्वपूर्ण पद पर आसीन हैं।कांग्रेस की राजनीति में सोनिया,राहुल व प्रियंका तीनों के अत्यन्त विश्वस्त साथियों में शामिल है। इसीलिए इन दोनों के नाम स्टार प्रचारकों में शामिल हैं।दूसरी तरफ भाजपा हरियाणा के द्वारा बिहार चुनावों में पिछले 15 दिनों से कई दिग्गजों व मंत्रियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने खुद कमान संभाली हुई है। केबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी,कृष्ण लाल पंवार,विपुल गोयल ,पूर्व मंत्री असीम गोयल लगातार वहीं चुनाव प्रचार में कमान संभाले हुए हैं। कांग्रेस का दलित चेहरा हैं नरवाल राहुल गांधी अपनी वा प्रियंका गांधी की कोर कमेटी के सदस्य प्रदीप नरवाल को आल इंडिया कांग्रेस का सचिव पद पहले से मिला हुआ है। प्रदीप नरवाल पूर्व में जेएनयू के छात्र नेता भी रह चुके हैं। प्रदीप नरवाल हरियाणा के सोनीपत ज़िलें के कथूरा गांव के रहने वाले है। इनकी छवि हमेशा से अंबेडकरवादी दलित नेता की रही है। इससे पहले प्रदीप नरवाल हरियाणा कांग्रेस में अनुसूचित जाति विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष भी रह चुके है। प्रदीप नरवाल को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग में राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर व उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति विभाग के प्रभारी के तौर पर नियुक्त किया गया था। प्रदीप नरवाल एक साधारण दलित परिवार से हैं। ग़ांधी परिवार की निकटता के कारण राष्ट्रीय सचिव, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, सह प्रभारी-उत्तर प्रदेश व प्रियंका गांधी के सचिव के रूप में यूपी के सह-प्रभारी भी हैं।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 9:44 am

कांग्रेस का वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान:छत्तीसगढ़ में जुटाए 20 लाख हस्ताक्षर, आज दिल्ली रवाना होगा दस्तावेजों का बंडल

कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व की ओर से चलाए जा रहे ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ अभियान के तहत 20 लाख से अधिक हस्ताक्षर जुटाए गए हैं, जिन्हें आज दिल्ली रवाना किया जाएगा। यह हस्ताक्षर अभियान भाजपा पर लगाए जा रहे वोट चोरी के आरोपों के खिलाफ है। पार्टी ने अपने जिला पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को अभियान के तहत मतदाता सूची की गड़बड़ियों की जांच के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों से हस्ताक्षर एकत्र किए गए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज आज रायपुर से इन दस्तावेजों के बंडल को दिल्ली के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पांच बिंदुओं पर हुई वोटर लिस्ट की जांच छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने वोटर लिस्ट की जांच पांच प्रमुख बिंदुओं पर करवाई। पार्टी का कहना है कि राष्ट्रीय स्तर पर उठाए जा रहे फर्जी वोट के मुद्दे को प्रदेश में भी मजबूती से आगे बढ़ाया गया है। आम जनता के बीच जाकर उन्हें बताया गया है कि किस तरह से वोटों की चोरी की जा रही है। 40 जिलों, 307 ब्लॉक और 28 हजार बूथ समितियां रहीं सक्रिय प्रदेश में यह अभियान 16 सितंबर से शुरू हुआ था। इसके तहत 40 जिला संगठन, 307 ब्लॉक इकाइयां और 28,000 से ज्यादा बूथ समितियां सक्रिय रहीं। इन समितियों के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव जाकर लोगों से हस्ताक्षर कराए और उन्हें वोट की सुरक्षा के लिए जागरूक किया। जनता ने अभियान में दिया समर्थन प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने बताया कि जनता ने इस अभियान को अभूतपूर्व समर्थन दिया है। उन्होंने कहा, “लोग अब समझ चुके हैं कि वोट की चोरी लोकतंत्र की हत्या के समान है। यही कारण है कि हर वर्ग ने कांग्रेस के इस आंदोलन को समर्थन दिया।” कांग्रेस का दावा है कि दिल्ली पहुंचने के बाद ये हस्ताक्षर पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व को सौंपे जाएंगे, जो इस मुद्दे को आगे चुनाव आयोग और संसद तक ले जाएगा।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 9:44 am

जालौन में शताब्दी बस खाई में गिरी:12 से ज्यादा यात्री घायल, कानपुर से सूरत जा रही थी, कालपी में दुर्घटनाग्रस्त हुई

जालौन में रविवार की रात कानपुर से सूरत जा रही शताब्दी बस कालपी कोतवाली क्षेत्र के ऊसरगांव के पास नेशनल हाईवे पर हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के अनुसार बस चालक ने एक वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में तेज रफ्तार से बस निकालने की कोशिश की, जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही कालपी पुलिस और एनएचएआई की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाला गया। घायलों को एंबुलेंस से कालपी और उरई के अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक घायलों की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। हादसे के कारण नेशनल हाईवे पर करीब दो घंटे तक यातायात ठप रहा। बाद में क्रेन की मदद से बस को खाई से बाहर निकाला गया, जिसके बाद जाम खुल सका। घायलों में शामिल हैं:- अमन बाबू पुत्र वक्षराज (श्याम सुंदरपुर, भोगनीपुर), अंकुश, आकाश, सतीश बाबू, सुनीता, पुष्पेंद्र, रवींद्र (सभी सराई मिरठे, बकेबर, इटावा), ऊदल (उमरिया, भोगनीपुर), अजय सिंह (मलासा, भोगनीपुर), नगीना, मुस्कान, खुशनसीब (बीलापुर, भोगनीपुर), दीपेंद्र कुमार, रामकिशोर (भरतौली, मूसानगर), जीतू (भितरगांव, जखल जरसौल, कानपुर देहात), सचिन (कटरी घाटमपुर), धर्मेंद्र, कार्तिक, रामश्री (बक्शी का डेरा, सिकंदरा), धर्मेंद्र पुत्र मिजाजीलाल और सिपाहीलाल (करियापुर, अमहराहट) शामिल हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि बस की रफ्तार काफी तेज थी और बारिश के कारण सड़क फिसलन भरी थी, जिससे चालक का नियंत्रण बिगड़ गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर, यात्रियों के परिजन दुर्घटना की जानकारी मिलते ही अस्पतालों में पहुंचने लगे। फिलहाल सभी घायलों का उपचार जारी है और प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य पूरी तत्परता से किया।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 9:43 am

रायबरेली के युवा शोधकर्ता असीम श्रीवास्तव का सम्मान:उपराज्यपाल ने AI से मानसिक स्वास्थ्य शोध के लिए किया पुरस्कृत

रायबरेली के युवा शोधकर्ता असीम श्रीवास्तव को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने सम्मानित किया है। उन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य पर किए गए उत्कृष्ट शोध के लिए यह सम्मान ट्रिपल आईटी दिल्ली में एक दीक्षांत समारोह में प्रदान किया गया। असीम श्रीवास्तव रायबरेली शहर के प्रभु टाउन मोहल्ले के निवासी अरविंद श्रीवास्तव के पुत्र हैं। उनके शोध का मुख्य उद्देश्य AI आधारित प्रणालियों का उपयोग करके ऑनलाइन थेरेपी को अधिक सहज, व्यक्तिगत और सुलभ बनाना है, ताकि बढ़ते तनाव और अवसाद को नियंत्रित किया जा सके। उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने असीम श्रीवास्तव के प्रभावशाली शोध पत्रों की सराहना की। उन्होंने कहा कि युवा शोधकर्ताओं की ऐसी पहल भारत को डिजिटल मानसिक स्वास्थ्य लाभ के आविष्कार में अग्रणी बना रही हैं। अपने शोध पत्रों और कॉन्फ्रेंस के लिए असीम श्रीवास्तव अमेरिका, जर्मनी, थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया, चीन और अबू धाबी जैसे देशों की यात्रा कर चुके हैं। रायबरेली पहुंचने पर उन्हें बधाई देने वालों का सिलसिला जारी रहा।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 9:42 am

गोमतीनगर और तालकटोरा की हवा खराब:धुंध के साथ में छाए रहेंगे बादल, रात में बढ़ेगी सर्दी; कोहरे का अलर्ट

लखनऊ में एयर क्वालिटी खराब श्रेणी में पहुंच गई है। सुबह से लखनऊ के तालकटोरा औद्योगिक क्षेत्र का AQI 217 और गोमतीनगर का AQI 208 के साथ ऑरेंज जोन में खराब बना हुआ है। लालबाग 199, अंबेडकर यूनिवर्सिटी 148 और कुकरैल का AQI 128 के साथ में यलो जोन में है। अलीगंज का AQI 95 के साथ में संतोषजनक श्रेणी में है। सुबह के समय 6 मॉनिटरिंग स्टेशनों का औसत AQI 166 के साथ यलो जोन में मॉडरेट स्थिति में रहा। सुबह से धुंध और बादल छाए रहे। इसके बाद मौसम साफ हुआ। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज राजधानी का अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री के आसपास दर्ज किया जाएगा। रविवार को अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री रहा। न्यूनतम तापमान 20.3 डिग्री रहा। यह सामान्य से 5.1 डिग्री अधिक रहा। अधिकतम आर्द्रता 94 फ़ीसदी। न्यूनतम आर्द्रता 44 फीसदी रही। 3 और 4 नवंबर को कोहरा गिरने की संभावना है। सामान्य रहेगा मौसम बंगाल की खाड़ी में बने गंभीर चक्रवाती तूफान ‘मोन्था’ का प्रभाव समाप्त होने के बाद अब उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क हो गया है। पिछले 48 घंटों में लखनऊ समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में 6 से 8 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे तापमान सामान्य के करीब पहुंच गया है। फिलहाल तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा। लखनऊ में छाए रहेंगे बादल मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 4 से 5 नवंबर के बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बनने वाले पश्चिमी विक्षोभ के असर से लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में हल्के बादल छाने की संभावना है। उन्होंने ने बताया कि अगले 48 घंटों में रात के तापमान में करीब 2 डिग्री की गिरावट हो सकती है, जिसके बाद समान अंतराल में यह 2 डिग्री बढ़ेगा, फिर अगले कुछ दिनों में दो से तीन डिग्री तक क्रमिक कमी दर्ज हो सकती है। दीर्घावधि पूर्वानुमान में कहा गया है कि नवंबर माह में प्रदेश के तराई क्षेत्रों में दिन का औसत अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक, जबकि अन्य इलाकों में सामान्य से थोड़ा कम रहने की संभावना है। अधिकतर जगहों पर रात का औसत न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा। मौसम विभाग ने यह भी बताया कि 3 और 4 नवंबर की सुबह पूर्वांचल और तराई क्षेत्रों में धुंध या हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना है, जो दिन चढ़ने के साथ खत्म हो जाएगा।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 9:41 am

हरदा में मवेशी खुले छोड़ने वालों पर प्रशासन सख्त:दो पशुपालकों पर एफआईआर, कलेक्टर ने दी सख्त चेतावनी

हरदा जिले में सड़कों पर मवेशियों को बेसहारा छोड़ने वाले पशुपालकों पर अब कार्रवाई शुरू हो गई है। प्रशासन के निर्देशों का पालन न करने पर पशु चिकित्सा विभाग की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ सिटी कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है। खुर्द और वार्ड 17 के दो मामले पहला मामला खुर्द निवासी गोविंद ढाका का है, जिन्होंने अपने मवेशियों को सड़क पर छोड़ दिया था। 27 अक्टूबर को पशु चिकित्सक डॉ. हरिओम पाटिल ने जांच की, जिसमें छीपानेर रोड पर मवेशी बैठे मिले। उनकी पहचान कान में लगे टैग से की गई और फिर पुलिस में शिकायत दर्ज की गई।दूसरा मामला वार्ड 17 निवासी अहमद शाह का है, जिन पर भी मवेशी खुले छोड़ने का आरोप लगा है। बीएनएस की धारा 223 (ए) में केस दर्ज सिटी कोतवाली प्रभारी रोशनलाल भारती ने बताया कि दोनों मामलों में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 223 (ए) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। कलेक्टर ने दी सख्त चेतावनी नगरपालिका सीएमओ कमलेश पाटीदार ने 29 अक्टूबर को सिविल लाइन थाने में आठ मवेशियों के लिए भी आवेदन दिया है। कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने कहा कि सड़कों पर मवेशियों के झुंडों के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं, इसलिए अब ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 9:41 am

इंदौर में रिटायर्ड जेल प्रहरी के बेटे ने किया सुसाइड:भूमाफिया ने प्लॉट पर किया था कब्जा, परिवार को मिला सुसाइड नोट

इंदौर के छत्रीपुरा इलाके में रहने वाले एक युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक के पिता ने आरोप लगाया है कि ऋषि नगर स्थित उनके प्लॉट पर भूमाफिया ने कब्जा कर उसे बेच दिया था। इस मामले में द्वारकापुरी थाने में शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। बताया गया है कि युवक इस पूरे मामले को लेकर डिप्रेशन में था और उसकी नौकरी भी नहीं चल रही थी। इसी मानसिक तनाव के चलते उसने अपनी जान दे दी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया है। परिवार को मिला सुसाइड नोट छत्रीपुरा क्षेत्र के एमओजी लाइन में रहने वाले रिटायर्ड जेल प्रहरी कमलेश दुबे के बेटे अंकित दुबे (34) ने जहर खाकर आत्महत्या की। उसने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने स्वेच्छा से जान देने और खुद को ही जिम्मेदार बताया है। साथ ही परिवार को परेशान न करने की बात लिखी है। कमलेश दुबे ने बताया कि रविवार रात अंकित अपने एक दोस्त को अस्पताल देखने गया था। रात करीब 11 बजे वह घर लौटा। देर रात करीब 3 बजे जब उनकी नींद खुली, तो उन्होंने देखा कि अंकित अपने कमरे में बिस्तर के नीचे पड़ा था। उन्होंने तुरंत सीपीआर देकर उसे होश में लाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद बड़े बेटे के साथ मिलकर वे अंकित को एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे के लिए खरीदा था प्लॉट, भूमाफिया ने बेच दियाकमलेश दुबे ने बताया कि उन्होंने अपनी जीवनभर की कमाई से बेटे अंकित के भविष्य के लिए ऋषि पैलेस क्षेत्र में एक प्लॉट खरीदा था। करीब एक साल पहले भूमाफिया प्रेम प्रजापत ने उस पर कब्जा कर लिया। जब उन्होंने विरोध किया तो प्रेम ने अंकित और परिवार के साथ मारपीट की। इस संबंध में द्वारकापुरी थाने में केस दर्ज कराया गया था। आरोपी को जेल भी भेजा गया, लेकिन जमानत पर छूटने के बाद उसने फिर से धमकियां दीं।इसके बाद प्रेम ने कथित तौर पर फर्जी दस्तावेज बनवाकर प्लॉट को बेच दिया। कमलेश दुबे के अनुसार, इन घटनाओं से अंकित काफी टूट गया था। वह अक्सर कहता था कि अब उसके पास कुछ नहीं बचा। उसकी निजी कंपनी की नौकरी भी ठीक से नहीं चल रही थी। कई बार वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। धीरे-धीरे अंकित गहरी मानसिक परेशानी में चला गया। फिलहाल, छत्रीपुरा पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 9:39 am

दो बाइकों की टक्कर, एक युवक की मौत:तीन साथी गंभीर घायल हायर सेंटर रेफर, मेला देखने जा रहे थे दोस्त

डीग जिले के कैथवाड़ा गांव में देर रात दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मृतक की पहचान माजिल पुत्र जुबेर, निवासी घघबाड़ी गांव के रूप में हुई है। घायलों में राहुल और माजिल के दो साथी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, माजिल अपने दोस्तों के साथ कैथवाड़ा-डीग मार्ग पर मेला देखने जा रहा था। वहीं राहुल फर्नीचर का काम खत्म कर कैथवाड़ा की ओर लौट रहा था। दोनों बाइकों की रफ्तार तेज होने के कारण यह आमने-सामने की टक्कर हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक तेज धमाका हुआ और चारों युवक सड़क पर जा गिरे। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर कैथवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का शव कब्जे में लेकर सीकरी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। पुलिस ने कहा कि हादसे के सटीक कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, तेज रफ्तार और लापरवाही हादसे की मुख्य वजह मानी जा रही है।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 9:36 am

किसान ने पेड़ से फांसी लगाकर की आत्महत्या:परिजन बोले-कर्जे से था परेशान, फसल बर्बाद होने के बाद से तनाव में था

मुरैना के बानमौर कस्बे के टीकरी गांव में एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किसान के परिजनों ने कहा कि पहले से ही कर्ज होने के बाद फसल बर्बाद होने से तनाव में था। बिटिया भी शादी योग्य हो गई थी सोच रहा था इस वर्ष फसल बेचकर शादी करूंगा लेकिन फसल भी वारिश से नष्ट हो गई। जानकारी के मुताबिक टीकरी गांव निवासी 39 वर्षीय किसान मुकेश गुर्जर ने बीती दरम्यानी रात खेतों के बीच हार के पेड़ से लटकर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। मुकेश कुछ दिन से परेशान था। मुकेश पर खेती को लेकर कुछ लोगों का कर्जा बताया जा रहा है। जिसे वह फसल बेच कर चुकाता। मुकेश इस साल बेटी की शादी भी फसल के बाद करना चाहता था लेकिन अधिक वर्षा के चलते उसकी फसल नष्ट हो गई जिससे वह दो तीन दिन से अधिक परेशान था। घर वालो से भी अधिक बात नहीं कर रहा था। इस साल बेटी की शादी करना चाहता थाटीकरी गांव निवासी और मृतक के परिजन पुरूषोतम के अनुसार मुकेश गुर्जर के पास थोड़ी ही जमीन थी। जिसपर खेती कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। इस वर्ष उसने खेती के लिए कुछ कर्जा लिया था बेटी भी शादी योग्य थी तो वह खेती से दोनों काम करना चाहता था लेकिन हाल ही में हुई अतिवर्षा ने उसकी फसल चौपट कर दी। इससे वह दुखी और चिंतित था। पुलिस बोली- शराब का भी आदि थारिठौरा थाना प्रभारी संतोष बाबू गौतम के अनुसार किसान छोटा कास्तगार था शराब का भी आदि रहा है अब फांसी क्यों लगाई कितना कर्ज था यह सब जांच में ही स्पष्ट हो पाएगा। मर्ग कायम किया गया है जांच की जा रही है ।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 9:36 am

भरतपुर में चाय की दुकान पर अचानक व्यक्ति की मौत:अचानक गिरने से मौके पर ही गई जान, पुलिस जांच में जुटी

भरतपुर के मथुरा गेट थाना इलाके में एक व्यक्ति चाय की दुकान पर अचानक गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस आसपास मौजूद लोगों से मृतक के शव की शिनाख्त की, जिसके बाद उसके शव को आरबीएम अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। व्यक्ति की मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया है। चाय पीते समय हुआ हादसा मथुरा गेट थाने के SI होतम सिंह ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली थी कि बी-नारायण गेट पर एक व्यक्ति की अज्ञात लाश पड़ी है। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पूछताछ करने पर आसपास के लोगों ने बताया कि मृतक का नाम गोपाल (60) है जो, मोरी मोहल्ला सुभाष स्कूल के पीछे का रहने वाला है। यह सुबह चाय पीने के लिए दुकान पर आया था। पुलिस ने की मृतक की शिनाख्त उस दौरान अचानक गोपाल गिर गया और उसकी मौत हो गई। मृतक के शव को अस्पताल लेकर जा रहे हैं। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। जैसे भी घर वाले शिकायत देंगे वैसे कार्रवाई की जाएगी। गिरते ही हुई मौत जब गोपाल अचानक गिर गया, तब आसपास के लोगों ने उसे उठाकर बेंच पर लेटाया। जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी। गिरते ही गोपाल की मौत हो गई। मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया है।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 9:33 am

बीकानेर में चलती ट्रेन में सेना के जवान की हत्या:साबरमती एक्सप्रेस में चाकू से किया हमला, RPF ने डिब्बे को सील किया

लूणकरणसर से बीकानेर आ रही साबरमती एक्सप्रेस में सेना के जवान की चाकू मारकर हत्या कर दी। मामला सोमवार सुबह का है। रेलवे पुलिस ने कुछ ट्रेन अटेंडेंट को हिरासत में लिया है। बीकानेर के RPF थानाधिकारी आनंद कुमार ने बताया- साबरमती एक्सप्रेस में सेना का जवान जिगर कुमार चौधरी फिरोजपुर (पंजाब) से रवाना हुआ था। उसे साबरमती (गुजरात) पहुंचना था। रास्ते में लूणकरणसर और बीकानेर के बीच उसका कुछ युवकों से विवाद हो गया। दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। युवकों ने जिगर कुमार के शरीर पर चाकू से वार कर दिया, जिससे उसका काफी खून बह गया। डिब्बे में खून ही खून हो गया। जिगर कुमार को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। शव मॉर्च्युरी में रखा गया है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। रेलवे अटेंडेंट हिरासत मेंझगड़ा करने वाले फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने रेलवे के कुछ संविदा अटेंडेंट को हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि अटेंडेंट के साथ ही सेना के जवान का झगड़ा हुआ था। थानाधिकारी आनंद कुमार ने बताया- फिलहाल पूछताछ की जा रही है। चाकू किसने मारा, इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं है। चलती ट्रेन में होगी FSL जांचसाबरमती एक्सप्रेस के जिस एसी कोच (डिब्बे) में जवान को चाकू मारा गया, उसे सील कर दिया है। यात्रियों को दूसरे डिब्बे में शिफ्ट किया है। इस डिब्बे में आरपीएफ के जवान यात्रा कर रहे हैं। ट्रेन जैसे ही जोधपुर पहुंचेगी, वैसे ही वहां से FSL की टीम भी ट्रेन में रहेगी। चूंकि ट्रेन को रोका नहीं जा सकता था, इसलिए जवानों को इसी ट्रेन में रवाना किया गया है।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 9:33 am

मुरैना में स्थापना दिवस पर गैर-निर्वाचित पति बने मुख्य अतिथि:कलेक्टर के एक्शन के बाद अधीक्षिका ने किया फर्जी फोटो शूट; बोले- यह गंभीर अपराध

मुरैना के पहाड़गढ़ अनुसूचित जाति/जनजाति सीनियर कन्या छात्रावास में 1 नवंबर को मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। यहां छात्रावास अधीक्षिका सुनीता सिकरवार ने जिला पंचायत की महिला सदस्य पानो कुशवाह के स्थान पर उनके गैर-निर्वाचित पति हरी सिंह कुशवाह को मुख्य अतिथि बना दिया। कलेक्टर लोकेश कुमार रामचंद्र जांगिड़ ने इसे गंभीरता से लेते हुए अधीक्षिका पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके जवाब में, अधीक्षिका ने रविवार (2 नवंबर) को आनन-फानन में पानो कुशवाह को बुलाकर फोटो शूट कराया, ताकि कलेक्टर के निर्देशों को चुनौती दी जा सके। कलेक्टर ने इस फर्जी फोटो शूट को और भी गलत ठहराया है और कठोर कार्रवाई की बात कही। गैर-निर्वाचित व्यक्ति को बनाया मुख्य अतिथि1 नवंबर को मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में पहाड़गढ़ अनुसूचित जाति/जनजाति सीनियर कन्या छात्रावास की अधीक्षिका सुनीता सिकरवार ने मुख्य अतिथि के तौर पर हरी सिंह कुशवाह को बुलाया। हरी सिंह कुशवाह एक गैर-निर्वाचित व्यक्ति हैं। उनकी पत्नी जिला पंचायत सदस्य पानो कुशवाह इस कार्यक्रम में उपस्थित नहीं थीं। जबकि कलेक्टर द्वारा स्पष्ट निर्देश हैं कि किसी भी शासकीय कार्यक्रम में गैर-निर्वाचित व्यक्ति (पति, पिता, बेटा) मुख्य अतिथि नहीं बनेगा। कलेक्टर के निर्देश को चुनौती देने के लिए किया फोटो शूटएक गैर-निर्वाचित व्यक्ति को मुख्य अतिथि बनाए जाने के मामले में कलेक्टर द्वारा छात्रावास अधीक्षिका सुनीता सिकरवार सहित दो अन्य लोगों पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे। इस कार्यवाही को चुनौती देने के लिए अधीक्षिका ने रविवार (2 नवंबर) शाम 4 बजे जिला पंचायत महिला सदस्य पानो कुशवाह को बुलाकर एक फर्जी फोटो शूट करवाया। देखे दोनों तस्वीरें और जाने अंतर अधीक्षिका ने कहा- 'कल गलत जानकारी दी थी, आज सही है'इस फर्जी फोटो शूट पर कल (रविवार) भास्कर द्वारा संपर्क किए जाने पर छात्रावास अधीक्षिका सुनीता सिकरवार ने कहा था कि, कल हमने आपको गलत जानकारी दी थी आज जानकारी सही है आप यहां आए नहीं तो आपको क्या पता। पुरुष प्रधान देश है कहकर किया था बचावइससे पहले, शनिवार को अधीक्षिका सुनीता सिकरवार ने इस मामले पर भास्कर को बताया था कि, हमारा देश एक पुरुष प्रधान देश है यहां महिलाएं सिर्फ राजनीतिक सिंबल होती हैं। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि बने हरी सिंह कुशवाहा ने सीनियर छात्राओं के साथ फोटो भी उनके कंधे पर हाथ रखकर खिंचवाए थे। कलेक्टर बोले- अपराध छुपाने के लिए फर्जी शूट गंभीरकलेक्टर लोकेश कुमार रामचंद्र जांगिड़ ने इस मामले पर कहा, मेरे द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि कोई भी शासकीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गैर निर्वाचित व्यक्ति (पति, पिता, बेटा) नहीं बनेगा। इसके बावजूद ऐसा किया गया। फिर अपने अपराध को छुपाने फर्जी फोटो शूट कराना यह और भी गंभीर अपराध है। इसकी खबर लेंगे, इसमें कठोर कार्यवाही करेंगे।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 9:30 am

रायपुरवा में युवती के मर्डर की गुत्थी उलझी:पड़ोसी बोले-दोनों के बीच मारपीट हुई और फिर सन्नाटा छा गया, हत्यारोपी का सुराग नहीं

कानपुर रायपुरवा में आठ साल से प्रेमी के साथ लिवइन में रहने वाली युवती भारती के मर्डर की गुत्थी उलझ गई है। हत्याकांड का खुलासा तो दूर आखिर युवती का प्रेमी कौन था और कहां का रहने वाला है…? पुलिस यह तक साफ नहीं कर सकी है। लेकिन अब तक जांच से यह साफ हो गया है कि प्रेमी ने ही मर्डर किया है। पड़ोसियों ने बताया कि 28 अक्तूबर को दोनों बीच झगड़ा और मारपीट हुई थी। इसके बाद इकदम से सन्नाटा छा गया था। इसके बाद आरोपी प्रेमी वाहिद उर्फ दिलीप उर्फ रोहित घर पर ताला लगाकर भागते हुए सीसीटीवी में कैद हुआ है। पुलिस और क्राइम ब्रांच के साथ सर्विलांस की टीम मर्डर केस का खुलासा करने के लिए जांच में जुटी हैं। जल्द ही मर्डर केस का खुलासा कर आरोपी को जेल भेजेंगे। हत्या की और फिर मेन गेट में ताला लगाकर प्रेमी हुआ फरार शक्कर मिल खलवा निवासी भारती गौतम (35) पिछले 8 साल से वाहिद उर्फ रोहित उर्फ दिलीप के साथ लिव-इन में रह रही थी। सात महीने पहले मां आशा देवी का निधन हुआ था, इसके बाद से वह अपने मायके में ही प्रेमी के साथ लिवइन में रहने लगी। पड़ोसियों के मुताबिक बीते मंगलवार यानी 28 अक्तूबर की रात दोनों में जमकर झगड़ा हुआ था, लेकिन कुछ देर बाद सब शांत हो गया। इससे आशंका जताई जा रही है कि झगड़े के दौरान प्रेमी दिलीप ने मर्डर किया और फिर फरार हो गया था। इतना ही नहीं पूछताछ के दौरान मृतक भारती के भतीजे सोनू ने बताया कि लिव-इन रिलेशन की वजह से भारती को मां ने घर से निकाल दिया था। कई बार दोनों में विवाद भी होता था और रोहित कई दिनों तक गायब रहता था। डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक हत्यारोपी की शिनाख्त नहीं हो सकी है। घर से मिले आधार कार्ड और मोबाइल नंबर के आधार पर हत्यारोपी दिलीप उर्फ वाहिद उर्फ रोहित की तलाश की जा रही है। रायपुरवा थाने के साथ ही क्राइमब्रांच की टीम को भी मर्डर का खुलासा करने के लिए लगाया गया है। जल्द ही हत्यारोपी को अरेस्ट करके मर्डर के पीछे की पूरी कहानी का खुलासा होगा। धर्मांतरण के चक्कर में मर्डर की आशंका इलाकाई लोगों ने दबी जुबान में बताया कि रोहित उर्फ वाहिद, भारती पर धर्म परिवर्तन का दबाव डाल रहा था। इसी वजह से दोनों में अक्सर विवाद होता था। मां की मौत के बाद वह मायके में रहने लगी तो आरोपी प्रेमी आए दिन उसे धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बना रहा था। इस वजह से पुलिस धर्मांतरण वाले एंगल पर भी जांच कर रही है। भारती की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पुष्टि हुई थी कि गला घोंटकर हत्या की गई है। पड़ोसियों के बयान और सीसीटीवी फुटेज से प्राथमिक जांच में साफ हुआ है कि प्रेमी ने ही मर्डर किया है।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 9:29 am

दुबई में नौकरी लगवाने का झांसा देकर युवक से ठगी:वर्क वीजा का कहकर टूरिस्ट वीजा पर विदेश भेजा, अब दे रहे धमकी

विदेश में नौकरी लगवाने का झांसा देकर युवक से लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने युवक को वर्क वीजा का कहकर टूरिस्ट वीजा पर दुबई भेज दिया और वहां उसे कोई काम नहीं मिला। इसके बाद युवक वापस इंडिया लौट आया। न्यायिक मजिस्ट्रेट, कोर्ट (श्रीगंगानगर) में दी शिकायत में बाबूलाल (60) निवासी पठानवाला (श्रीगंगानगर) ने बताया कि उसका लड़का बेरोजगार है। 25 अगस्त 2024 में भट्टा कॉलोनी चक 17 एमएल निवासी राजकुमार से उसकी (बाबूलाल) की मुलाकात हुई। राजकुमार ने बाबूलाल से कहा कि विनोद कुमार का पासपोर्ट बना हुआ है। वह विनोद को 75 हजार रुपए में वर्क वीजा पर दुबई भेज देगा, जहां पर विनोद कुमार महीने लाखों रुपए कमाएगा। बाबूलाल, आरोपियों के झांसे में आ गया और लड़के को दुबई भेजने के लिए तैयार हो गया। इसके बाद राजकुमार ने मुंबई के एजेंट राजेश कुमार और दीपक कुमार से बात करवाई, जो खुद को दुबई भेजने वाले एजेंट बताते थे। इसके बाद विनोद ने राजकुमार की पत्नी रीना और एक लड़की रविना के अकाउंट में अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिए 2 लाख 11 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद राजकुमार ने विनोद को 2 मई 2025 को मुंबई एयरपोर्ट से दुबई की फ्लाइट पर रवाना कर दिया। दुबई पहुंचने पर कंपनी वालों ने बताया कि वीजा टूरिस्ट का है, वर्क का नहीं। विनोद कुमार को दुबई में कोई काम नहीं मिला। जिसके तीन महीने बाद 1 अगस्त 2025 को विनोद वापस भारत लौट आया। वापस आने पर विनोद ने राजकुमार, राजेश और दीपक से पैसे मांगे तो इनकी बहस हो गई। तब राजेश-दीपक ने कहा कि उन्होंने सिर्फ 72 हजार लिए थे, बाकी राजकुमार से लो। इसके बाद राजकुमार ने विनोद को धमकाते हुए कहा- जितनी तेरी उम्र है, उतने कांड कर चुका हूं। तेरे जैसे कई लड़कों को ठगता हूं। वह उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। इसके बाद विनोद ने कोर्ट में शिकायत देकर मामला दर्ज कराया। फिलहाल न्यायिक मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ गोदारा के आदेश पर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एसआई रामपाल कर रहे हैं।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 9:29 am

जोधपुर-गांधीधाम-जोधपुर सुपरफास्ट ट्रेन आज से भगत कोठी स्टेशन से चलेगी:यात्रीगण ध्यान दें.. सभी स्टेशनों के समय में किया बदलाव; देखें समय-सारणी

रेलवे प्रशासन की ओर से सुगम ट्रैफिक के लिए जोधपुर-गांधीधाम-जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के टर्मिनल स्टेशन और समय सारणी में सोमवार यानी आज से परिवर्तन किया जा रहा है। ट्रेन अब जोधपुर की जगह भगत की कोठी से गांधीधाम स्टेशनों के बीच और बदले समय से संचालित होगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया- ट्रेन 22483,जोधपुर गांधीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 3 नवंबर सोमवार से जोधपुर की जगह भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से रात्रि 11 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 8.30 बजे गांधीधाम रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 22484,गांधीधाम-जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस गांधीधाम से 3 नवंबर सोमवार से रात्रि 11.55 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय रात्रि 9.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 7.15 बजे जोधपुर की जगह भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। पैसेंजर से यह रहेगी अपील जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया- ट्रेन के टर्मिनल स्टेशन के साथ ही इसके मार्ग के स्टेशनों से संचालन समय में भी परिवर्तन किया जा रहा है। इसलिए यात्रियों को अपनी यात्रा प्रारंभ करने से पहले विभिन्न अधिकृत और उचित माध्यमों से अपनी ट्रेन के की स्थिति व यात्रा प्रारंभ करने वाले स्टेशन से संचालन समय की जानकारी पूर्व में ही प्राप्त करनी होगी। जिससे होने वाली किसी भी परेशनी से बचा जा सके। भगत की कोठी स्टेशन से ट्रेन नंबर 22483 से यह रहेगी समय सारणी गांधीधाम से ट्रेन 22484 की यह रहेगी समय सारिणी

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 9:28 am

सड़क किनारे मिला युवक, इलाज के दौरान मौत:भाई गंभीर हालत में हॉस्पिटल लेकर गया, मौत के कारणों का नहीं हुआ खुलासा

धौलपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराया गया है। सड़क किनारे मिला था युवक, भाई ने पहुंचाया अस्पताल थाना प्रभारी हरिनारायण मीणा ने बताया कि मृतक की पहचान हंसराम (36) पुत्र ल्होरे के रूप में हुई है। हंसराम अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मूल गांव बैनपुरा खालसा छोड़कर भोगीराम नगर कॉलोनी में रह रहा था। शनिवार रात वह बाड़ी रोड पर सड़क किनारे गंभीर हालत में पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने उसकी पहचान कर परिजनों को सूचना दी। भाई ऐसवीर की मदद से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने जांच शुरू की, मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम थाना प्रभारी ने बताया कि युवक की संदिग्ध मौत को देखते हुए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है।पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, और पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 9:26 am

बीसलपुर बांध से 97वें दिन भी निकासी जारी:बनास नदी में छोड़ा जा रहा पानी, आज तापमान बढ़ने की संभावना

बीसलपुर बांध इस साल इंद्रदेव की मेहरबानी से लबालब है। किसानों की फसलों के लिए नहरों में छोड़े जाने वाला पानी अभी बनास नदी में छोड़ा जा रहा हुआ। मानसून की विदाई के बावजूद जिले में गत दिनों हुई तेज बारिश से खेतों में अभी पानी की जरूरत नहीं है। इसके चलते सोमवार को बांध से पानी निकासी का दूसरे चरण में 97वां दिन है। वहीं आज मौसम साफ है, हल्के बादल छाए हुए है। अधिकतम तापमान बढ़ने की संभावना है। पहले चेन में 90 दिन तक (24 जुलाई से 21 अक्टूबर तक) लगातार बांध से बना से नदी में पानी छोड़ा गया था। फिर बांध में पानी की आवक काफी कम होने से इसके सभी गेट बंद कर बांध से पानी की निकासी पूर्णत बंद कर दी थी। फिर गत दिनों तेज बारिश हुई तो बांध के पहले बार अक्टूबर माह के लास्ट वीक में गेट खोला गया। इसके अधिकतम 2 गेट दूसरे चरण में खोलकर पानी निकासी की गई। अभी एक गेट को एक मीटर खोलकर पानी निकासी की जा रही है दूसरे चरण में 28 अक्टूबर को इसका गेट खिला था। 24 जुलाई को खोला का एक गेटज्ञात रहे कि इस साल बीसलपुर बांध लबालब होने पर 24 जुलाई को बांध का एक गेट खोला था। फिर पानी बढ़ा तो कुछ दिन बाद अधिकतम 8 गेट इस साल इसके खोले गए थे। उसके बाद काफी दिनों से पानी की आवक कम होने इसका एक गेट खोलकर पानी निकासी की जा रही थी। फिर पानी आवक काफी कम होने बांध का एक मात्र खोल रखे गेट को भी 90 दिन में 21 अक्टूबर को बंद के दिया था। इसी के साथ बीसलपुर बांध ने सबसे अधिक 90 दिन पानी निकासी का रिकॉर्ड बना लिया था। इससे पहले 2019 ने 64 दिन तक गेट खोलकर पानी निकासी की थी, अब वह रिकॉर्ड टूट गया। अभी त्रिवेणी 3.10 मीटर बह रही है। अब तक करीब 135 टीएमसी पानी बनास नदी में छोड़ा जा चुका है। बीसलपुर बांध अभी भी लबालब भरा हुआ है।बीसलपुर बांध परियोजना के XEN मनीष बंसल और जेईएन दिनेश कुमार बैरवा ने बताया कि बांध को फुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर भरकर पानी निकासी की जा रही है। बांध में पानी की आवक के हिसाब से पानी निकासी कम ज्यादा की जाएगी।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 9:24 am

बढ़ते नशे पर डीजीपी सख्त, लालचियों पर करेंगे कार्रवाई:सिरसा में मेडिकल नशे से ज्यादा मौतें, ओपी सिंह ने पोस्ट की शेयर

सिरसा जिला ही नहीं, प्रदेश में भी नशे से बिगड़ते हालात पर हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह भी सख्त हो गए हैं। कारण है कि स्मैक या चिट्‌टे से ज्यादा मेडिकल नशा घातक बनता रहा है। यह सिर्फ मेडिकल पर ही मिलता है। मेडिकल नशे की जरा सी ओवरडोज जान ले लेती है। सिरसा में मेडिकल नशा से ज्यादा मौतें देखने को मिल रही है। डीजीपी ने एक पोस्ट भी शेयर की है, जिसमें लिखा है कि जो युवाओं की जिंदगी के साथ खेलने का काम करेंगे या मेडिकल नशा देंगे। उन समाज के दुश्मनों के खिलाफ ऐसा केस बनाएंगे, जिससे वो सलाखों के पीछे ही रहेंगे। वहीं, सिरसा में भी एसपी दीपक सहारण ने मेडिकल स्टोर संचालकों और डॉक्टरों को चेतावनी के तौर पर आगाह किया है कि ऐसी दवाएं बिना पर्ची या जरूरत के दवाएं किसी ने दे, जिससे किसी की जान चली जाए। वरना उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। जान से खेलने वालों को जेल में ठूंसे रखेंगे डीजीपी ने पोस्ट में लिखा है कि हमने ये फैसला किया है कि फार्मास्यूटिकल ड्रग के इंजेक्शन से मरने वाले शख्स के मोबाइल फोन की जांच करेंगे। उसकी लोकेशन या कॉल डिटेल्स से उन केमिस्ट शॉप के मालिक का पता करेंगे, जिसने इसको ये प्रतिबंधित दवाई बेची। ये जानते हुए भी कि इसके इंजेक्शन से खरीदने वाले की मृत्यु भी हो सकती है। ऐसे समाज के दुश्मनों और युवाओं की जान से खेलने वाले लालची लोगों के खिलाफ हम हत्या का मुकदमा ठोक उसे वर्षों जेल में ठूंसे रखेंगे। दादू में हुई मौत पर पुलिस की सख्ती जिले के गांव दादू में नशे से हुई मौत पर पुलिस ने सख्ती दिखाई है। मामले में चार आरोपियों को पकड़ लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस आरोपियों से नशा तस्करों की हिस्ट्री जुटाने में लगी है। उन्होंने मेडिकल नशा कहां से खरीदा था और कब से खरीद रहे थे। तस्कर पकड़ने में आई तेजी जिले में इन दिनों नशा तस्कर पकड़ने में तेजी आई है। चाहे वह सिरसा पुलिस हो या डबवाली पुलिस। हर रोज पुलिस थाने में एनडीपीएस से जुड़े केसों में बढ़ोतरी हुई है और कहीं न कहीं पकड़े जा रहे हैं। पुलिस अब मेडिकल नशा रोकने पर ज्यादा काम कर रही है, क्योंकि उसी का साइड इफेक्ट है। चिट्‌टे से शुरुआत के बाद युवा मेडिकल नशे पर ही आता है।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 9:24 am

कैथल में इनेलो का प्रदर्शन आज:जवाहर पार्क में होंगे इकट्ठा, खराब फसल के मुआवजे और MSP पर खरीद मांग

कैथल जिले में इंडियन नेशनल लोकदल की ओर से आज प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन की अगुआई इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा करेंगे। जिले भर से इनेलो के कार्यकर्ता जवाहर पार्क में इकट्‌ठे होंगे और वहां से प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय तक पहुंचेंगे। प्रशासनिक अधिकारियों को गवर्नर के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। नमी के नाम पर कटौती ज्ञापन में मांग की जाएगी कि किसानों की धान की फसल में नमी के नाम पर हो रही कटौती पर रोक लगाई जाए। साथ ही जिन किसानों की फसल बाढ़ के कारण खराब हुई है, उनकी जल्द से जल्द गिरदावरी कर मुआवजा जारी किया जाए।इनेलो के जिला अध्यक्ष अनिल तंवर ने बताया कि यह प्रदर्शन पूरे प्रदेश के सभी जिलों में किया जा रहा है। बाढ़ से फसल खराब, मुआवजा नहीं उन्होंने कहा कि जो फसलें बाढ़ के कारण खराब हुई है, उनका मुआवजा सरकार ने जल्द से जल्द देने की बात कही थी, लेकिन आज तक किसानों को एक रुपया नहीं मिला है। वहीं मंडियों में धान की फसल में नमी के नाम पर मोटी कटौती की जा रही है, जिसका किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। इन सब मांगों को लेकर इनेलो प्रदेश भर में प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने बताया कि कैथल सहित कलायत, गुहला, पूंडरी और राजौंद क्षेत्र से कार्यकर्ता प्रदर्शन में भाग लेंगे।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 9:24 am

जैसलमेर में आज बारिश की संभावना नहीं:वेस्टर्न डिस्टरबेंस से बदलेगा मौसम, दिन में आज भी बादल छाए रहेंगे

जैसलमेर जिले में सुबह–शाम वाली हल्की ठंडक का असर जारी है। हालांकि रविवार के दिन चढ़ते सूरज के साथ दिन चटख धूप वाला रहा। रविवार को आसमान साफ रहा। शाम होते होते हल्के बादल छा गए। दिन में तेज धूप खिली रहने के कारण लोगों को गर्मी का एहसास हुआ। मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आज भी दिन में बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार, 3–4 दिन बाद तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है। दिन में तापमान 36 डिग्री पहुंचा जैसलमेर में रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री व न्यूनतम तापमान 19.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। शनिवार की तुलना में रात के तापमान में 1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। पिछले कुछ दिनों से जिले में सुबह–शाम हल्की ठंडक महसूस की जा रही है। 6 नवंबर से गिरेगा पारा, गेहूं–जीरे के लिए अनुकूल होगा मौसम कृषि मौसम वैज्ञानिक अतुल गालव ने बताया- प्रदेश में 3 नवंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिसका असर प्रदेश के उत्तरी भागों में 6 नवंबर तक देखने को मिलेगा। इस दौरान तापमान में गिरावट दर्ज होगी। दिन का तापमान घटकर 28 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 24 से घटकर 17 डिग्री तक पहुंच सकता है। इसके बाद मौसम शुष्क रहेगा और सुबह–शाम की ठंडक बढ़ेगी। यह मौसम रबी फसलों जैसे गेहूं, चने और जीरे के लिए अनुकूल रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से छाए रहेंगे बादल जिले में पश्चिमी विक्षोभ से बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाए रहेंगे। पश्चिमी विक्षोभ के असर से दिन का तापमान स्थिर रहेगा और रात का तापमान कुछ गिर सकता है। आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट संभव है।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 9:16 am

पुष्कर मेला 2025- आज देसी-विदेशी के बीच क्रिकेट मैच:साफा बांधों व तिलक प्रतियोगिता और मूंछ कंपटीशन का भी आयोजन होगा

इंटरनेशनल पुष्कर फेयर 2025 अपने परवान पर है। टूरिज्म डिपार्टमेंट की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सोमवार को भी मेला ग्राउंड में लगान थीम पर देसी-विदेशी के बीच क्रिकेट मैच आयोजित होगा। मैच के बाद साफा बांधों व तिलक प्रतियोगिता भी आयोजित होगी। जिसमें बड़ी संख्या में विदेशी शामिल होंगे। इसके बाद मूंछ कंपटीशन भी आयोजित करवाया जाएगा। शाम को सरोवर की महाआरती होगी और बाद में मेला ग्राउंड में बॉलीवुड नाइट का आयोजन होगा। जिसमें बॉलीवुड सिंगर रूप कुमार राठौड़ और सोनाली राठौड़ सुर एंव संगीत की सरिता बहाएंगे। ये खबर भी पढ़ें... 14-साल के बच्चे ने ऊंट के मुंह में गर्दन डाली:101 ज्वेलरी से कैमल का श्रृंगार; एक टांग पर दौड़ी विदेशी युवतियां पुष्कर सरोवर के 52 घाटों पर सवा लाख दीपक जगमगाए:महाआरती के बाद हुई आतिशबाजी; डिप्टी सीएम ने छात्राओं के साथ किया डांस पुष्कर मेले में आया 15 करोड़ का घोड़ा:5 साल का बादल 285 बच्चों का बाप; 800KG का भैंसा और 16 इंच की गाय भी पहुंची पुष्कर मेले में पहुंचे सबसे छोटी हाइट के घोड़े:काजू-बादाम खाने वाला घोड़ा भी आया, AC वाहनों से पहुंच रहे पुष्कर मेले में पहुंचे अंबानी के घोड़े के बेटे:एक करोड़ की घोड़ी नगिना भी पहुंची; इस बार आएगी दुनिया की सबसे छोटी गाय

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 9:13 am

पाली में करंट लगने से मजदूर की मौत:पानी पी रहा था, करंट के तार की चपेट में आने से गई जान

पाली में 33 साल के एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। वह साथी मजदूरों के साथ गाड़ी खाली कर रहा था। थक जाने पर पानी पी रहा था। इस दौरान उसे करंट लग गया। इलाज के लिए हॉस्पिटल लाए लेकिन जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया पाली शहर के निकट स्थित जाडन गांव में रहने वाला 32 साल का पारस पुत्र चम्पालाल रविवार को जाडन में साथी मजदूरों के साथ एक ट्रक से सामान खाली कर रहा था। काम पूरा होने के वह ट्रांसफॉर्मर के पास खड़ा होकर पानी पी रहा था। इस दौरान करंट के तार को छू जाने से उसे करंट लगा और मौके पर ही गिर गया। साथी मजदूरों ने उसे छुड़ाया और इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बॉडी हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम् के लिए रखवाई। परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोपघटना को लेकर मृतक के परिजनों ने डिस्कॉम पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनक कहना है कि ट्रांसफॉर्मर के खुले तारों को लेकर पूर्व में भी कई बार शिकायत की लेकिन डिस्कॉम की ओर से उसे दुरुस्त नहीं किया गया। जिसके चलते यह हादसा हुआ। अगर इसे समय रहते ठीक कर देते तो शायद यह घटना नहीं होती। उन्होंने बताया कि मृतक शादीशुदा है और उसके एक 10 साल की बेटी भी है।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 9:13 am

नारनौल में आज आएगी शहादत माटी कलश यात्रा:रेजांगला में शहीद वीर जवानों की याद होगी ताजा; कई जगह स्वागत की तैयारी

हरियाणा के नारनौल में आज 1962 के भारत-चीन युद्ध में हुए ऐतिहासिक रेजांगला युद्ध के अमर वीरों की स्मृति में निकाली गई शहादत माटी कलश यात्रा पहुंचेगी। यात्रा के पहुंचने पर शहर में अनेक जगह स्वागत किया जाएगा। 18 राज्यों से होती हुई यह यात्रा रविवार को महेंद्रगढ़ पहुंची थी। जिसके बाद आज यह यात्रा नारनौल आएगी। जिसके तहत सबसे पहले नसीबपुर स्थित शहीदी स्मारक पर यात्रा में शामिल लोग 1857 में आजादी की पहली लड़ाई में शहीद हुए हजारों अनाम शहीदों को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। इसके बाद यात्रा आज करीब 11 बजे नारनौल शहर में पहुंचेगी। बार एसोसिएशन करेगी स्वागत नारनौल शहर में पहुंचने पर पंचायत भवन के पास पीएनबी बैंक के सामने कोर्ट मोड पर जिला बार एसोसिएशन के प्रधान संतोख सिंह एडवोकेट ने बताया कि यात्रा का बार के वकीलों द्वारा दोपहर करीब 12 बजे स्वागत किया जाएगा। वहीं यादव सभा की ओर से महावीर चौक पर यात्रा का स्वागत होगा। इसके बाद यात्रा गांव मांदी पहुंचेगी। मांदी में यात्रा का नारनौल विधानसभा में समापन हो जाएगा। इसके बाद यात्रा नांगल चौधरी के गांवों में प्रवेश कर जाएगी। नांगल चौधरी में भी यात्रा के स्वागत की तैयारियां विभिन्न संगठनों द्वारा की जा रही है।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 9:12 am

अंबाला के अभिजीत ने इंडियन-आइडल के टॉप-16 में बनाई जगह:भगवान के चरणों में रखी अपनी सफलता, परिवार और फैंस में खुशी की लहर

हरियाणा के अंबाला के 17 वर्षीय युवा अभिजीत शर्मा ने लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल सीजन 16’ में अपनी प्रतिभा का ऐसा जलवा बिखेरा कि अब वे देशभर के उभरते गायकों के बीच टॉप 16 में अपनी जगह बनाने में सफल हो गए हैं। यह सफलता न केवल अभिजीत के परिवार बल्कि पूरे अंबाला जिले के लिए गर्व का क्षण है। अभिजीत ने शनिवार रात प्रसारित एपिसोड में शानदार प्रदर्शन कर इंडियन आइडल के टॉप 16 फाइनलिस्ट्स की सूची में अपनी जगह पक्की की। इससे पहले उन्होंने थिएटर राउंड में अपनी गायकी से जजों श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी और बादशाह को मंत्रमुग्ध कर दिया था। उनकी आवाज़ की मिठास और भावनात्मक अभिव्यक्ति ने सभी को प्रभावित किया। ठाकुर जी के चरणों में अर्पित की सफलता टॉप 16 में पहुंचने के बाद अभिजीत ने अपनी इस उपलब्धि को भगवान को समर्पित किया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो साझा की, जिसमें वे अपने प्लेटिनम माइक के साथ ठाकुर जी की प्रतिमा के सामने नतमस्तक दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा यह सफलता मेरी नहीं, ठाकुर जी की कृपा और मेरे माता-पिता के आशीर्वाद का परिणाम है। मैं हर उस व्यक्ति का आभारी हूं जिसने मुझ पर विश्वास किया। इस तस्वीर के सामने आते ही उनके सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया। अंबाला के स्थानीय लोग, उनके स्कूल के शिक्षक और दोस्तों ने भी कमेंट्स कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। परिवार में खुशी का माहौल अभिजीत के पिता राजीव शर्मा ने बताया कि अभिजीत बचपन से ही संगीत के प्रति बेहद लगाव रखता था। आज जब वह देश के सबसे बड़े मंच पर अपनी पहचान बना रहा है, तो हमें उस पर गर्व है।” जजों ने भी की तारीफ शो की जज श्रेया घोषाल ने अभिजीत के थिएटर राउंड के प्रदर्शन के दौरान कहा था तुम्हारी आवाज़ में एक सादगी और मिठास है जो सीधे दिल में उतर जाती है। तुममें बहुत संभावनाएं हैं। वहीं विशाल ददलानी ने कहा था कि अभिजीत में “रॉ टैलेंट” है और अगर वह अभ्यास जारी रखे तो वह आने वाले वर्षों में भारतीय संगीत की नई पहचान बन सकता है। सबसे कम उम्र के हरियाणवी प्रतिभागी अभिजीत अब तक इंडियन आइडल में जगह बनाने वाले सबसे कम उम्र के हरियाणवी प्रतिभागी बन गए हैं। इससे पहले नूंह के सलमान अली ने इंडियन आइडल सीजन 10 का खिताब जीता था। अगले राउंड की तैयारी में जुटे अभिजीत सूत्रों के अनुसार, अब इंडियन आइडल का अगला चरण और भी चुनौतीपूर्ण होगा। अभिजीत इस समय मुंबई में हैं और लगातार रिहर्सल में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा अब असली परीक्षा शुरू हुई है। मैं अपने हर प्रदर्शन से दर्शकों का प्यार जीतने की पूरी कोशिश करूंगा।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 9:11 am

हरियाणा में महेंगे होंगे फ्लैट, 10% बढ़ सकते हैं रेट:कैबिनेट में रखा जाएगा प्रस्ताव; टीचर ट्रांसफर पॉलिसी पर लगेगी मुहर, 9 साल बाद होंगे ट्रांसफर

हरियाणा में फ्लैट महंगे होंगे। सरकार 10% तक रेट बढ़ाने की तैयारी कर रही है। आज होने वाली कैबिनेट मीटिंग में इसको लेकर प्रस्ताव रखा जाएगा। कैबिनेट में चर्चा के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी इस पर फैसला लेंगे। सूत्रों की मानें तो अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम के तहत फ्लैट की कीमतों में बढ़ोतरी से जुड़ा प्रस्ताव से बिल्डरों को फायदा होगा। आम लोगों को फ्लैट खरीदने के लिए जेब ढीली करनी होगी। सरकार डेवलपमेंट के लिए ई-भूमि पोर्टल पर लोगों की इच्छा से खरीदी जाने वाली जमीन पॉलिसी में बदलाव करेगी। दरअलस, प्रदेश सरकार कलेक्टर रेट का तीन गुना रेट तक की शर्त हटाने की तैयारी में है। यदि ऐसा होता है तो जमीन बेचने वाला अपने हिसाब से रेट लगा पाएगा। वहीं सरकार भी अपने हिसाब से खरीद सकेगी। टीचर ट्रांसफर पॉलिसी पर लग सकती है मुहर राज्य सरकार की ओर से टीचर ट्रांसफर पॉलिसी को बदला जा रहा है। अब नई पॉलिसी लागू होगी। पॉलिसी पर कैबिनेट में मुहर लगना तय माना जा रहा है। इसके बाद जेबीटी के 9 साल और अन्य कैडर के तीन साल से लंबित ट्रांसफर शुरू हो सकेंगे। अन्य विभागों के लिए बनी ट्रांसफर पॉलिसी में भी संशोधन किया जाएगा। सरकार वेयर हाउसिंग के लिए भी नई पॉलिसी लेकर आ रही है। PM के दौरे को लेकर चर्चा होगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरियाणा दौरे को लेकर भी कैबिनेट मीटिंग में चर्चा की जाएगी। मीटिंग सुबह 11 बजे हरियाणा सिविल सचिवालय की चौथी मंजिल पर आयोजित की जाएगी। मीटिंग की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नायब सैनी करेंगे। इस मीटिंग में कई अहम फैसलों पर मुहर लगेगी। इससे पहले हुई कैबिनेट मीटिंग में हरियाणा हाउसिंग बोर्ड के विलय का फैसला लिया गया था। इसके लिए हरियाणा हाउसिंग बोर्ड (संशोधन) विधेयक, 2025 के प्रारूप को मंजूरी प्रदान दी गई।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 9:11 am

पैदल जा रहे युवक को बस ने मारी टक्कर, मौत:कुछ दूरी पर दोस्त ने बाइक से उतारा था; इंदौर के कनाडिया क्षेत्र की घटना

इंदौर के कनाडिया क्षेत्र में रविवार को सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वह पैदल जा रहा था, तभी एक बस ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद बस ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बस जब्त कर मामला दर्ज किया है। कनाडिया पुलिस के मुताबिक, मृतक विकास (39) पुत्र रमेश तिलोदिया को इंदौर-देवास के बीच चलने वाली एक उपनगरीय बस ने टक्कर मार दी थी। घायल अवस्था में उसे उपचार के लिए एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। परिवार के अनुसार, विकास पिपल्याहाना में एक दुकान पर काम करता था। हादसे के पहले उसका दोस्त उसे ब्रिज तक छोड़कर चला गया था। इसके बाद वह पैदल दुकान की ओर जा रहा था। इसी दौरान रजवाड़ी होटल के पास इंदौर से देवास जा रही बस ने उसे चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, लोगों ने शोर मचाकर बस को रुकवाया, लेकिन ड्राइवर मौके से भाग गया। बस में उस समय यात्री भी सवार थे। पुलिस को सूचना देने पर वाहन को जब्त कर लिया गया। विकास के परिवार में पत्नी, तीन बेटियां और एक बेटा है। उसके भाई और माता-पिता अलग रहते हैं। पुलिस अब फरार बस ड्राइवर की तलाश कर रही है। रावजी बाजार में भी सड़क हादसा वहीं, रावजी बाजार क्षेत्र में भी एक अन्य सड़क हादसे में मेहरून (56) पत्नी कद्दूस घायल हो गईं। उन्हें रविवार दोपहर एमवाय अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।पुलिस उस वाहन की तलाश कर रही है जिसने उन्हें टक्कर मारी थी।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 9:11 am

धीरेंद्र शास्त्री बोले- पदयात्रा में कोई विधर्मी उपद्रव न करे:भास्कर से कहा- हमें इसकी चिंता; विदेशी ताकतों ने जात-पात में उलझाया, अब जवाब देने का समय

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 7 से 16 नवंबर तक दिल्ली से वृंदावन तक ‘सनातन हिंदू एकता पदयात्रा’ निकालने जा रहे हैं। यह यात्रा दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से होकर गुजरेगी। उनकी किसी यात्रा में पहली बार मुस्लिम समाज के लोग भी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि यह यात्रा हिंदुओं में एकता और जागरूकता लाने का प्रयास है, न कि किसी राजनीतिक विरोध या मांग का हिस्सा। उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति पदयात्री का भेष बनाकर उपद्रव न कर दे, इसके लिए वह चिंतित है। दैनिक भास्कर ने बागेश्वर धाम में यात्रा के उद्देश्य, सुरक्षा व्यवस्था, अन्य संप्रदायों की भागीदारी और यात्रा के दौरान उनके निजी अनुशासन को लेकर पं. शास्त्री से खास बातचीत की। पढ़िए पूरी बातचीत... सवाल- 1: दूसरी पदयात्रा में क्या खास है?धीरेंद्र शास्त्री: यह यात्रा तीन प्रदेशों दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से होकर जाएगी। यह बालाजी और बांके बिहारी के मिलन की यात्रा है। आज हिंदू जातिवाद और क्षेत्रवाद में बंटता जा रहा है, जिससे भविष्य में अन्य मजहबों का आधिपत्य बढ़ सकता है। हमारी चिंता बस यही है कि हिंदू एकजुट रहें। यह जमीनी लड़ाई है। देश का बटवारा 1947 में विशेष मजहब के लोगों की मान्यता पर हुआ था। हमें सिर्फ इस बात की चिंता है कि हिंदू किसी विभाजन में फिर से न फंस जाए, जैसे जातिवाद का बंटवारा हुआ या क्षेत्रवाद का हुआ, तो हिंदू एकदम घट जाएगा। दूसरी संस्कृति और मजहब के लोग इस देश पर आने वाले भविष्य में अपना आधिपत्य जमाएंगे। हम चाहते हैं कि हिंदू एक हों और हिंदुओं में एकता हो। इसी अपेक्षा के लिए हमारी वैचारिक लड़ाई है, वैचारिक यात्रा है, वैचारिक क्रांति है। न सरकार से अपेक्षा, न कोई कहना, न कोई मांग, न विरोध- केवल और केवल हिंदुओं की एकता के लिए हम हिंदुओं से भिक्षा मांगेगे। यह यात्रा 7 नवंबर को कात्यायनी माता मंदिर से 16 नवंबर तक (नौ रातें, दस दिन) चलेगी, जिसमें पूरे देश के साधु-संत, बागेश्वर धाम का कमंडल और बागेश्वर धाम का सुंदरकांड मंडल चलेगा। सवाल- 2: यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कैसी होगी?धीरेंद्र शास्त्री: हमें अपनी सुरक्षा की कोई चिंता नहीं है। हमें भगवान पर और हिंदुओं पर पूरा भरोसा है। हां, एक चिंता जरूर है कि कोई व्यक्ति पदयात्री का भेष बनाकर उपद्रव न कर दे। विरोधी ताकतें रूप बदलकर यात्रा को बदनाम करने की कोशिश कर सकती हैं। जिससे धाम पर, संस्था या सनातनियों पर आरोप लगे। विरोधी ताकतें अभी फिर से सक्रिय हुई हैं। हो सकता है वह चेहरा बदलकर, रूप बदलकर, पदयात्री बनकर कुछ उपद्रव करे। इसलिए हमारी अपील है कि प्रशासन और भक्त दोनों सतर्क रहें। सवाल- 3: क्या दूसरे संप्रदायों के लोग भी यात्रा में शामिल होंगे?धीरेंद्र शास्त्री: यह देश नवाचार कर रहा है। हिंदू एकता की इस यात्रा में दूसरे मजहब के लोग भी समर्थन दे रहे हैं, यह गर्व की बात है। जो हिंदुत्व वादी भावना को मानते हैं, वे हमारे साथ हैं। जो हिंदुत्व एकता नहीं देखना चाहता, इस देश में फूट डालना चाहता है, वह हमारे विरोध में हैं। सवाल- 4: यात्रा के दौरान खान-पान और दिनचर्या कैसी रहेगी?धीरेंद्र शास्त्री: (हंसते हुए) हम सात्विक भोजन करेंगे। जो किसी भक्त के घर से मिलेगा, वही प्रसाद के रूप में ग्रहण करेंगे। अभी भी आज हम मात्र 3 घंटे मात्र सो पाए हैं। दस दिन लगातार पैदल चलना है, इसलिए व्रत नहीं रख पाएंगे। उम्र और स्वास्थ्य को देखते हुए यह यात्रा अपने आप में तपस्या है। सवाल- 5: तमाम पार्टी के लोग शामिल हो रहे हैं, तो क्या सपा-आप के नेता भी शामिल होंगे?धीरेंद्र शास्त्री: हमने निमंत्रण सबको दिया है। हमारे लिए कोई पार्टी महत्वपूर्ण नहीं है। इस देश में जितनी पार्टियां हैं, सब में हिंदू हैं। और सब में हिंदू हैं तो हम सबके हित की बात कर रहे हैं, सबके लिए कर रहे हैं, सभी पार्टी के लिए कर रहे हैं। सवाल- 6: बुंदेलखंड के लोगों के लिए विशेष तिथि तय की गई है क्या ? धीरेंद्र शास्त्री: बुंदेलखंड के सभी लोगों को हमने यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया है। 15 और 16 नवंबर को छतरपुर जिले के लोग यात्रा में पहुंचेंगे। जो नहीं आ सकते, वे घर बैठे समर्थन दें। विदेशी ताकतों ने हिंदुओं को जात-पात में उलझाया है, अब समय है एकजुट होकर जवाब देने का। यह अस्तित्व की लड़ाई है। सोशल मीडिया के माध्यम से तमाम अनर्गल बातें करने वालों को एक-एक हिंदू जवाब देगा। सवाल- 7: पहली बार मुस्लिम समाज का समर्थन मिला है, इस पर क्या कहेंगे?धीरेंद्र शास्त्री: यह पहली बार है जब मुस्लिम समाज के लोगों ने हमारी पदयात्रा का समर्थन किया है। फैज खान के नेतृत्व में लगभग 300 मुस्लिम भाई यात्रा में शामिल होंगे। हाल ही में दिल्ली में उनसे बैठक हुई, जिसमें समाज के सभी लोगों ने उनकी यात्रा का समर्थन करते हुए साथ चलने का भरोसा दिया। मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि पदयात्रा के माध्यम से लोगों को जोड़ने का काम किया जा रहा है, इसलिए हम यात्रा में साथ रहेंगे। मर्यादा और शांति बनाए रखने की अपील कीधीरेंद्र शास्त्री ने पदयात्रियों से आग्रह किया है कि वे पूरी मर्यादा के साथ यात्रा में शामिल हों। किसी भी जाति, पंथ या संप्रदाय विशेष पर टिप्पणी न करें। अस्त्र-शस्त्र का प्रयोग पूरी तरह वर्जित रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन से अनुरोध किया गया है कि यात्रा मार्ग और अन्य धर्मस्थलों की विशेष सुरक्षा की जाए ताकि कोई साजिश न हो सके। 5 करोड़ लोगों तक पहुंचेगी यात्रा की गूंजबाबा बागेश्वर ने बताया कि यह यात्रा जातिवाद, क्षेत्रवाद और भाषावाद मिटाने का संदेश लेकर चल रही है। दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की 422 ग्राम पंचायतों, कस्बों और नगरों तक यह यात्रा पहुंचेगी। अनुमान है कि करीब 5 करोड़ लोगों तक इसका संदेश पहुंचेगा। ये खबर भी पढ़ें... धीरेंद्र शास्त्री बोले- हमारे चेलों के चक्कर में न पड़नाबागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि कई गुरुओं की प्रतिष्ठा उनके चेलों ने डुबोई है। नेताओं की प्रतिष्ठा उनके खास सहायकों के कारण धूमिल हुई है। आज शिष्यों को अपने आचरण पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। पढ़ें पूरी खबर...

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 9:08 am

जेर्ईई-मेन परीक्षा से कैलग्कुलेटर गायब:रजिस्ट्रेशन शुरू होने के एक ही दिन में बदला इनफोर्मेशन बुलेटिन, पहले की तरहा होगा एग्जाम

नेशनल टैस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित की जा रही देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के आयोजन में रजिस्ट्रेशन शुरू होने के दूसरे ही दिन बड़ा बदलाव किया गया है। एनटीए ने अपने ही द्वारा एक दिन पहले जारी किए गए इनफोर्मेशन बुलेटिन में बदलाव कर संशोधित नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके अनुसार अब परीक्षा में बेसिक वर्चुअल कैलकुलेटर की सुविधा नहीं दी जाएगी। कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि एनटीए द्वारा जारी किए गए लेटेस्ट नोटिफिकेशन के अनुसार जेईई-मेन परीक्षा में विद्यार्थियों को कैलकुलेटर की सुविधा नहीं दी जाएगी। एनटीए ने स्पष्ट किया है कि जेईई-मेन परीक्षा कोई जेनरिक टेस्ट नहीं है, जिसमें स्टूडेंट्स को कैलकुलेटर की सुविधा दी जाए। नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया है कि यह एक टाइपोग्राफिक एरर हो गई है, जिसके चलते इनफोर्मेशन बुलेटिन में विद्यार्थियों को प्लस, माइनस, मल्टीप्लीकेशन, डिवाइड रूट एवं पर्सेन्टेज के लिए बेसिक वर्चुअल कैलकुलेटर देने की बात की गई थी।एनटीए ने यह संशोधन करते हुए नया इनफोर्मेशन बुलेटिन भी जारी कर दिया है, जिसमें वर्चुअल कैलकुलेटर देने की बात को हटा दिया गया है। ऐसे में विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी पूर्व में हुई परीक्षाओं की तर्ज पर ही करे। बता दें इस साल यह परीक्षा 21 से 30 जनवरी व 2 से 9 अप्रैल के बीच दो सेशन में करवाई जाएगी। सेशन-1 का परीक्षा परिणाम 12 फरवरी एवं जेईई-मेन की फाइनल आल इंडिया रैंक के साथ सेशन-2 का परिणाम 20 अप्रैल को जारी किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर को शुरू हुई थी, इससे पहले इसी दिन इनफोर्मेशन बुलेटिन जारी किया गया था। रजिस्ट्रेशन की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है। आवेदन की अंतिम तिथि 27 नवम्बर तक है। अब तक दो दिन में एक लाख से अधिक विद्यार्थी परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके हैं। इस वर्ष 15 लाख से अधिक विद्यार्थियों के आवेदन करने उम्मीद है।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 9:05 am

अलवर में 35 साल के युवक ने सुसाइड किया:कई दिनों से तनाव में था, पिता की पहले ही मौत हो चुकी, पुलिस जांच में जुटी

अलवर जिले के अखैपुरा थाना क्षेत्र के स्थानीय अखैपुरा मोहल्ले में सोमवार सुबह 35 साल के युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। जानकारी के अनुसार, अखैपुरा निवासी प्रदीप शर्मा पुत्र लीलाधर दुकानों पर मजदूरी का काम करता था। सुबह जब उसकी मां ने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई। संदेह होने पर खिड़की से झांककर देखा तो प्रदीप पंखे से लटका हुआ था। सूचना पर अखेपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सामान्य हॉस्पिटल भेजा, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक प्रदीप तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और तीनों ही अविवाहित हैं। घर में मां है पिता नहीं हैं। परिजनों ने बताया कि प्रदीप पिछले कुछ दिनों से अधिक तनाव में था, लेकिन किसी से कोई विवाद या परेशानी का पता नहीं चल पाया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुसाइड के कारणों का पता नहीं चला है।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 9:01 am

ओसवाल सभा की बैठक में हंगामा, VIDEO:अध्यक्ष बोलते रहे, सदस्यों ने किया विरोध, संचालक बोले अध्यक्ष अपना शब्द वापस लेते

उदयपुर में ओसवाल सभा की आखिरी वार्षिक साधारण सभा की बैठक में अध्यक्ष के एक शब्द के बाद हंगामा मच गया। इसका एक वीडियो सामने आया जिसमें सदस्यों ने खुलकर विरोध जताया। इस बीच संचालक ने मंच से कहा कि अध्यक्ष अपना शब्द वापस लेते हैं। उदयपुर शहर के मुखर्जी चौक स्थित ओसवाल भवन में शनिवार रात को हुई बैठक में सभा अध्यक्ष प्रकाश चंद्र कोठारी सवाल पूछने पर नाराज हो गए और कहने लगे कि 15 साल तक किसी ने हिसाब नहीं दिया, हमने पारदर्शी तरीके से 2 हजार रुपए किराए पर चल रही दुकानों को खाली करवा कर 31 हजार रुपए किराए पर दी हैं। कोठारी ने कहा कि चार जने डराने की बात करते हैं, मुझे समाज हित में काम करना और जवाब देना आता है। इसके बाद उन्होंने जो एक शब्द का जिक्र किया तो बैठक में हंगामा शुरू हो गया और सभी ने कहा कि समाज के मंच पर ऐसे शब्दों का उपयोग गलत बात है। ओसवाल सभा विकास मंच के मंत्री अशोक दशरड़ा ने आरोप लगाया कि जब दुकानों, ऑडिट और मंदिर से जुड़े मुद्दों पर सवाल पूछे गए तो अध्यक्ष ने इस तरह के शब्द का उपयोग किया। सदस्यों ने कहा कि समाज में इस तरह की भाषा ठीक नहीं। सवाल करना किसी का अपमान नहीं है। वीडियो में संजय भंडारी, नानालाल वया आदि भी अपनी बात रख रहे थे। इस मामले में अध्यक्ष प्रकाश चंद्र कोठारी ने कहा कि मैंने किसी को अपशब्द नहीं कहा। जो कहा जा रहा है, वह पूरी तरह गलत है। संस्था 10-20 साल से बंद थी, अब सक्रिय हुई है। उन्होंने कहा कि महिलाओं और युवाओं को जोड़ा जा रहा है और हर सप्ताह सामाजिक कार्यक्रम किए जा रहे हैं।

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 8:57 am

शिकायतों की जांच में लीपापोती से लोकायुक्त नाराज:पंचायत पदाधिकारियों, अफसरों के खिलाफ जांच के लिए बनाई एसओपी

जिला और जनपद पंचायतों के सीईओ, जिला पंचायत अध्यक्षों, पंचायत अधिकारियों, कर्मचारियों और पंचायत पदाधिकारियों के खिलाफ की जाने वाली शिकायतों की जांच में लीपापोती और अधूरी रिपोर्टों को लेकर लोकायुक्त संगठन ने नाराजगी जताई है। लोकायुक्त की इस नाराजगी के बाद पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने लोकायुक्त से संबंधित शिकायतों की जांच के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) तैयार की है। विभाग ने निर्देश दिया है कि आगे से सभी जांच इसी एसओपी के आधार पर की जाएं और रिपोर्ट उसी प्रारूप में प्रस्तुत की जाए। सभी जिलों के सीईओ को भेजा गया पत्र विभाग ने सभी जिलों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों (सीईओ), जिला पंचायतों को पत्र लिखकर लोकायुक्त से जांच हेतु प्राप्त शिकायतों की रिपोर्ट भेजने के लिए निर्धारित एसओपी का पालन करने के निर्देश दिए हैं। विभाग ने कहा है कि अक्सर यह देखा गया है कि लोकायुक्त कार्यालय से विभाग को जांच के लिए जो शिकायतें प्राप्त होती हैं, वे संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों या पंचायत पदाधिकारियों से जुड़ी होती हैं, लेकिन जिलों से अस्पष्ट और अपूर्ण रिपोर्ट भेजी जाती है। ऐसी स्थिति में लोकायुक्त के समक्ष शासन स्तर पर जवाब प्रस्तुत करने में कठिनाई होती है। कई मामलों में लोकायुक्त द्वारा जांच प्रक्रिया पर ही असंतोष या नाराजगी व्यक्त की जाती है।इसी को ध्यान में रखते हुए विभाग ने सभी बिंदुओं का अध्ययन कर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु नई एसओपी तय की है। ऐसे तय की गई है नई एसओपी एसओपी के मुख्य मानक बिंदु

दैनिक भास्कर 3 Nov 2025 8:51 am