शराब दुकान का विरोध, दुकान में ताला डालकर महिलाएं बैठी धरने पर

बीना. भीम वार्ड में खुली शराब दुकान को शिफ्ट कराने को लेकर एक बार फिर से वार्ड के लोगों ने प्रदर्शन किया है। लोगों ने पहले तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार सुनील शर्मा को सीएम व कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। इसके बाद वार्ड में पहुंचकर शराब दुकान को बंद कर ताला डाल दिया और महिलाएं धरने पर बैठ गर्इं। दरअसल भीम वार्ड में पिछले साल शराब की दुकान वार्ड के बीच में खोली गई थी, जिसको लेकर वार्ड के लोगों ने प्रदर्शन किया था। इसके बाद अधिकारियों ने दूसरी जगह शिफ्ट करने का आश्वासन तो दिया था, लेकिन दुकान शिफ्ट नहीं हो सकी थी। यहां पर शराबी नशे की हालत में लोगों के साथ अभद्रता करते हैं, जिसकी शिकायत कई बार लोग पुलिस व प्रशासन से भी कर चुके हैं और दुकान को शिफ्ट कराने की मांग की है, लेकिन अधिकारियों ने इसपर ध्यान नहीं दिया। यही वजह है कि लोग अब इसे हटवाने के लिए लामबंद हो चुके हैं। वार्ड के लोग पहले विधायक निर्मला सप्रे के साथ तहसील पहुंचे, जहां पर उन्होंने तहसीलदार को सीएम व कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर दुकान को शिफ्ट कराने की मांग की। इसके बाद सभी लोग भीम वार्ड में स्थित शराब दुकान पहुंचे, जहां पर महिलाओं ने नारेबाजी करते हुए शराब दुकान को बंद कर दिया। इसके बाद दुकान में ताला डाल कर्मचारियों को शराब दुकान के अंदर ही बंद कर दिया था। दुकान में ताला लगाते हुए IMAGE CREDIT: patrika एक घंटे तक धरने पर बैठी रहीं महिलाएं शाम करीब साढ़े चार बजे महिलाएं शराब दुकान के बाहर धरने पर बैठ गई। महिलाओं ने कहा कि अधिकारी शराब दुकान खुलवाते समय लोगों की समस्या पर ध्यान नहीं देते हैं, जिससे लोगों को दिक्कत होती है। शराबी नशे की हालत में महिलाओं से अभद्रता करते हैं। इस प्रकार की स्थिति से उन्हें हर दिन गुजरना पड़ता है। कलेक्टर ने शिफ्ट कराने दिया आश्वासन कलेक्टर से दुकान हटाने के संबंध में सागर जाकर मुलाकात की है। कलेक्टर ने आश्वासन दिया है कि दो से तीन दिन के अंदर दुकान को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया जाएगा। निर्मला सप्रे, विधायक

पत्रिका 29 Mar 2024 12:17 pm

Good News : राजस्थान के इस विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के लिए खुशखबर, जल्द मिलेगा बकाया वेतन

Good News : उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के सेल्फ फाइनेंस बोर्ड में कार्यरत कर्मचारियों के कामकाज के लिए राय प्राप्त करने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। इसके साथ ही पिछले दो माह से बकाया वेतन का भुगतान भी किया जाएगा। इसे लेकर कुलपति प्रोफेसर सुनीता मिश्रा की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित काउंसिल आफ डीन्स (सीओडी) की बैठक की गई। इसमें इन दोनों बिंदुओं पर निर्णय लिया गया। बैठक में तय किया कि सेल्फ फाइनेंस बोर्ड के तहत कार्यरत कर्मचारियों ने आज तक जो काम किया है उसका भुगतान जल्द ही कर दिया जाएगा। इसके साथ ही संयुक्त सचिव उच्च शिक्षा से 26 मार्च को प्राप्त पत्र के क्रम में विश्वविद्यालय की ओर से कर्मचारियों के नियोजन के लिए राय प्राप्त करने के लिए प्रस्ताव भिजवाया जा रहा है। इसमें 2 सप्ताह में उचित निर्णय किया जाएगा। कुलपति ने कहा, काम पर लौटे कर्मचारी बैठक के बाद कुलपति प्रोफेसर सुनीता मिश्रा ने सेल्फ फाइनेंस बोर्ड के कर्मचारियों से शनिवार से काम पर लौटने की बात कही। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के लिए शीघ्र ही सरकार से बात कर कुछ मार्ग निकल जाएगा। काउंसिल ऑफ डीन्सस की बैठक में वित्त नियंत्रक सीमा यादव, सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के डीन प्रो. हेमंत द्विवेदी, कॉमर्स कॉलेज के डीन प्रो बीएल वर्मा, साइंस कॉलेज के डीन प्रतिनिधि प्रो केबी जोशी, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. सीमा जालान, डीन पीजी स्टडीज प्रो आरती प्रसाद, फैकल्टी ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज के डायरेक्टर प्रो. हनुमान प्रसाद, लॉ कॉलेज की डीन डॉ राजश्री चौधरी, परीक्षा नियंत्रक डॉ राजेश कुमावत तथा चीफ प्रॉक्टर प्रो. पूरणमल यादव उपस्थित थे। इस अवसर पर छात्र प्रतिनिधियों द्वारा दिए गए ज्ञापन पर भी विचार विमर्श किया गया। इसके तहत विद्यार्थियों की विभिन्न मांगों पर सकारात्मक निर्णय लिया गया। यह भी पढ़ें - 1 अप्रेल से बदल जाएगा नियम, अब वाहन संग डीएल और आरसी रखना जरूरी नहीं राजस्थान सरकार ने 327 कर्मचारियों को कर दिया था सेवा मुक्त गौरतलब के राजस्थान सरकार ने मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में कार्यरत 327 कर्मचारियों को सेवा से मुक्त करने के आदेश जारी कर दिए थे। इसके बाद विश्वविद्यालय के कर्मचारियों में रोष व्याप्त हो गया था। इसके चलते सभी काम छोड़कर धरने पर बैठ गए थे। जिससे विश्वविद्यालय का कामकाज प्रभावित हो गया था। जिसका प्रभाव परीक्षाओं पर पड़ा। इसके चलते परीक्षाएं 30 मार्च तक के लिए स्थगित करनी पड़ी थी। कर्मचारियों के काम पर नहीं लौटने से व्यवस्थाएं प्रभावित होने लगी थीं। अब कुलपति ने सभी से शनिवार से काम पर लौटने की अपील की है। यह भी पढ़ें - राजस्थान में 5 दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, जानें वजह

पत्रिका 29 Mar 2024 12:15 pm

#Weather update news Ratlam : बादल गरजे, 11 बजे से बूंदाबांदी

मौसम विभाग के अनुसार तीन-चार दिन से चिलचिलाती धूप से परेशान लोगों को राहत मिल सकती है। वैसे गुरुवार को दिन का तापमान 41 डिग्री के करीब पहुंच गया, तो रात के तापमान में भी दो डिग्री तक वृद्धि दर्ज की गई है। बदलते मौसम का असर जिला अस्पताल में भी देखने को मिल रहा है। यहां जनरल वार्डो में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। हर दिन 1000 से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। मरीजों को जहां जगह मिल रही है, लिटाकर उपचार किया जा रहा है। पश्चिमी विक्षोभ का असर चिकित्सकों के अनुसार मौसम में ठंडा गर्म खाने के साथ ही वायरल और खासी की अधिक मामले आ रहे है। आगामी दिनों में त्यौहार के चलते लोगों को ध्यान रखना चाहिए। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर है। इस कारण हर दिन मौसम बदल रहा है, इस माह के अंत में कुछ राहत बी मिलने के संकेत है। पारा 41 डिग्री के करीब पहुंचा स्थानीय मौसम प्रेक्षक के अनुसार गुरुवार को दिन का तापमान 0.3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के साथ 40.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जबकि रात का तापमान में 1.8 डिग्री की वृद्धि दर्ज की जाकर पारा 23.0 डिग्री पर पहुंच जाने से रात में भी लोगों को बेचेनी का एहसास रहा। दिनांक अधि. न्यून. 28 मार्च 40.8 23.0 27 मार्च 40.5 20.2 26 मार्च 39.4 20.0 25 मार्च 39.2 19.6 24 मार्च 38.0 20.0

पत्रिका 29 Mar 2024 12:15 pm

मोबाइल पर डाउनलोड कराया एप, ओटीपी मिलते ही शिक्षक के खाते से उड़ा दिए 4 लाख

शहडोल. इन दिनों साइबर ठग तरह-तरह का बहाना बताकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला अमलाई क्षेत्र से सामने आया है। यहां केन्द्रीय विद्यालय के एक शिक्षक सेे साइबर ठग ने 4 लाख 10 हजार रुए एप डाउन लोड कराकर खाते से उड़ा दिए। जानकारी के अनुसार शिक्षक प्रमोद पांडेय बीते दिनों मोबाइल से घर का बिजली बिल का भुगतान किया था। भुगतान करने के कुछ ही देर बाद एक अनजान नंबर से फोन आता है और विद्युत विभाग का कर्मचारी बताते हुए कहा जाता है कि आपके घर में लगे विद्युत मीटर को अपडेट करना है नहीं तो लाइट बंद हो जाएगा। इसके लिए मोबाइल पर एक एप डाउन करने को कहा जाता है। शिक्षक जैसे ही मोबाइल पर एप डाउनलोड करता है, इसके बाद एक ओटीपी आती है। साइबर ठग शिक्षक से ओटीपी पूछता है और कुछ ही देर बाद खाते से 4 लाख 10 हजार रुए गायब हो जाता है। शिक्षक को जब अपने साथ हुए धोखाधड़ी की जानकारी लगी तो इसकी शिकायत अमलाई थाने में दर्ज कराई है। अमलाई टीआई जेपी शर्मा ने बताया कि शिक्षक के साथ बीते 7-8 दिनों पहले धोखाधड़ी की गई है। जिस मोबाइल नंबर से फोन आया था, उसकी जांच कराई जा रही है। पुलिस ने बताया कि मोबाइल नंबर के अधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है। स्मार्ट मीटर अपडेट करने का नया बहाना इन दिनों विद्युत विभाग की तरफ से हर घर में स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है। स्मार्ट मीटर की खासियत है कि बिल भुगतान न करने पर ऑटोमेटिक लाइट बंद कर दिया जाता है। वहीं बिल भुगतान करने के बाद लाइट चालू की जाती है। यह सब प्रक्रिया विद्युत विभाग स्मार्ट मीटर पर लगे वाईफाई के माध्यम से कर रहा है, जो डीसीयू सिस्टम पर काम करता है। अब साइबर ठग मीटर को अपडेट करने के नाम पर धोखाधड़ी करना शुरू कर दिए हैं। लोगों को अनजान फोन कॉल से सावधान रहना होगा, किसी भी प्रकार की समस्या होने पर विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों से संपर्क करने की जरूरत है।

पत्रिका 29 Mar 2024 12:14 pm

कलेक्ट्रेट मल्टीलेवल पार्किंग में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन हुआ शुरू, 10 नए सेंटर खुलेंगे

Electric Vehicle Charge: शहर के चार स्थलों पर इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनाया गया है। कलेक्ट्रेट मल्टीलेवल पार्किंग (Collectorate Multilevel Parking) में बनाए गए स्टेशन का गुरुवार को कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने निरीक्षण किया। अब इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग स्टेशन (Electric Charging Station) से चार पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicle) को चार्ज करना आसान है। इससे इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को भी बढ़ावा मिलेगा। यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: भाजपा-कांग्रेस ने जनरल सीटों पर भी उतारे ओबीसी चेहरे, क्या है रहस्य... मल्टीलेवल पार्किंग में तीन चार्जिंग प्वाइंट (Charging point) होने से न्यूनतम दर पर एक ही समय में एक साथ 03 वाहनों की चार्जिंग की सुविधा मिल रही है। किफायती व पर्यावरण संरक्षण (Economical and environmental protection) की दिशा में कदम बढ़ाते हुए जिला प्रशासन द्वारा शहर के 04 स्थानों पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन लगाए गए है। चार्जिंग स्टेशन (Charging Station) में एक साथ 03 चार पहिया वाहनों के चार्जिंग की सुविधा है, जहां पर 45 मिनट से भी कम समय में वाहन की फुल चार्जिंग की व्यवस्था है। इन चार्जिंग स्टेशन की कैपेसिटी 142 किलोवाट है। सभी फास्ट एवं एसी चार्जर है। यहां खुलेंगे नए चार्जिंग स्टेशन नगर निगम द्वारा इंडियन आयल कॉर्पोरेशन (Indian Oil Corporation) के साथ मिलकर शहर में 10 नए चार्जिंग नेटवर्क (Charging Network) की तैयारी भी की जा चुकी है, जिसके तहत सुभाष स्टेडियम, रायपुर स्मार्ट सिटी ऑफिस परिसर, जवाहर बाजार पार्किंग परिसर, लक्ष्मी कपड़ा मार्केट पंडरी, सेंट्रल लाइब्रेरी के पास, जोन 10 कार्यालय, एलआईसी हाउसिंग शंकर नगर, अनुपम नगर गार्डन, गांधी उद्यान पार्किंग और आमानाका के पास चार्जिंग स्टेशन तैयार हो रहे हैं, जिसकी सुविधा भी इलेक्ट्रिक वाहन चालकों को शीघ्र मिलेगी। यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों में कोई डॉक्टर है, कोई वकील और एक हैं आठवीं पास यहां खुल चुके हैं सेंटर जयस्तंभ चौक मल्टीलेवल पार्किंग, आईएसबीटी परिसर एवं नगर निगम मुख्यालय में भी इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन संचालित है। सभी स्टेशनों पर 3 गन वाले चार्जर स्थापित किए गए हैं। चार्जिंग स्टेशन पर वाहन मालिक से प्रति यूनिट 18 रुपए का शुल्क निर्धारित है।

पत्रिका 29 Mar 2024 12:13 pm

शहर में भोपाल से आती थी खेप, 96 हजार के प्रतिबंधित इंजेक्शन जब्त

शहडोल . पुलिस अधीक्षक की स्पेशल टीम ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। दो युवकों के कब्जे से पुलिस ने 946 नग नशीली इंजेक्शन बरामद की है। जिसकी कीमत करी 94 हजार 600 रुपए बताई जा रही है। बुधवार एसपी को जानकारी मिली कि घी बाड़ा के पास के कुछ लोग नशीली दवाई बैग पर छिपाकर रखे हुए हैं, जिसे बेचने के फिराक में हंै। एसपी ने स्पेशल टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए। टीम बताए स्थान पर महुआ पेड़ के नीचे घेराबंदी कर दो युवकों को हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर बैग में रखा 946 नग प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुआ। पूछताछ में अपना नाम अमन गुप्ता उर्फ नितीश पिता सुनील गुप्ता 23 वर्ष निवासी वार्ड 24 खेरमाई मंदिर पांडव नगर व मनजीत ङ्क्षसह संधु पिता गुरुवचन सिंह संधु 19 वर्ष निवासी सौखी मोहल्ला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रतिबंधित इंजेक्शन अलग- अलग कंपनी के हैं, जिसे आरोपी शहर सहित आसपास के क्षेत्र में खपाने के लिए योजना बना रहे थे। 30-30 इंजेक्शन का बनाते थे पैकेट कोतवाली टीआई राघवेन्द्र तिवारी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि 1 हजार इंजेक्शन का खेप आता था, जिसे 30-30 इंजेक्शन का पैकेट बनाकर, नगर के घरौला मोहल्ला, पुट्टीबाड़ा, पुरानी बस्ती, कल्याणपुर, सिंहपुर रोड, सोहागपुर के साथ ही आसपास के इलाकों में सप्लाई कर देते थे। भोपाल से आती थी इंजेक्शन की खेप पुलिस पूछताछ मेंं आरोपियों ने बताया कि वह बीते दो महीने से इंजेक्शन का कारोबार कर रहे हैं। इंजेक्शन का खेप भोपाल से ट्रेन के माध्यम से आता था। हालांकि आरोपियों ने लाने वाले व्यक्ति का नाम नहीं बताया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी इसके पहले लगभग तीन खेप इंजेक्शन मंगा कर आसपास के क्षेत्रों में खपा चुके हैं। उल्लेखनीय है कि इन दिनों शहर में फिर से नशे का अवैध कारोबार बढऩे लगा है। इसके पहले भी पुलिस कल्याणपुर व सोहागपुर से स्मैक बरामद की थी। कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र तिवारी, राकेश बागरी, रजनीश तिवारी, विश्वनाथ तिवारी, मायाराम अहिरवार, सत्यनारायण पाण्डेय, अभिमन्यू वर्मा एवं सौरभ मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।

पत्रिका 29 Mar 2024 12:13 pm

भीलवाड़ा में गर्मी का पारा 40 डिग्री

भीलवाड़ा में विदाई की दहलीज पर खड़े मार्च माह में गर्मी तेवर दिखा रही है। तापमान उछलकर 40 डिग्र सेल्सियस के पास पहुंच गया। भीलवाड़ा शहर में गुरुवार व शुक्रवार को अधिकतम तापमान 39 तथा न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। चार दिन में दिन का पारा सात डिग्री चढ़ गया है। Summer temperature in Bhilwara is 40 degrees सुबह नौ बजे से धूप में तेजी सुबह नौ बजे से धूप में तेजी थी। दोपहर में धूप चुभने लगी। बाजारों व सड़कों पर आवाजाही कम थी। लोग वाहनों पर गर्म हवा से बचने को दुपट्टा व साफी बांधे थे। इधर, गर्मी बढ़ने से लोगों ने कूलर और एसी की सार-संभाल शुरू कर दी। बाजार में कूलर की डिमांड बढ़ी है। व्यापारियों ने दुकानों के बाहर कूलर सजा दिए हैं। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार गर्मी आने वाले दिनों में और सताएगी। तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ने की संभावना है। बदली दिनचर्या, खानपान में बदलाव गर्मी से लोगों की दिनचर्या बदल रही है। खाना-पान से लेकर पहनावे तक में बदलाव आ गया है। तेज धूप में बाहर निकलने वाले ठंडे पेय पदार्थों और गन्ने का रस, फल व ज्यूस पसंद कर रहे हैं। बाजार में मटकों की खरीद-फरोख्त शुरू हो चुकी है। मौसमी फलों की डिमांड भी बढ़ी है। सड़क किनारे तरबूज-खरबूज के ढेर देखे जा सकते हैं। तीन दिन में पारे के हाल तारीख अधिकतम न्यूनतम 26 मार्च 32.9 18.5 27 मार्च 39.2 21 28 मार्च 39 21 (पारा डिग्री सेल्सियस में) बढ़ने लगी बाग-बगीचों में रौनक इस बार मार्च में गर्मी के तेवर तीखे हो चले हैं। ऐसे मे घरों व कार्यालयों में कैद लोग सांझ ढलते ही शीतलता की चाह के लिए बाग-बगीचों की ओर निकल पड़ते हैं। शहर में शिवाजी पार्क एवं नेहरू उद्यान में रौनक बढ़ गई है। शिवाजी पार्क में बच्चों के साथ बड़े भी ट्राय ट्रेन का आनंद ले रहे हैं। लोग फव्वारा सर्किल पौंड में भी नौका विहार का लुत्फ उठा रहे है। पत्रिका

पत्रिका 29 Mar 2024 12:07 pm

Pakistan Suicide Attack: पाकिस्तान पर फूटा चीन का गुस्सा! चीनी प्रोजेक्ट से बाहर किए 2000 पाकिस्तानी कर्मचारी

पाकिस्तान और चीन की गहरी दोस्ती में गहरी दरार भी आती दिख रही है। दरअसल दो दिन पहले हुए पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में स्थित हाईड्रोपॉवर प्रोजेक्ट पर आत्मघाती हमले में (Pakistan Suicide Attack) चीन के 5 नागरिकों की मौत के बाद चीन काफी गुस्से से भरा हुआ है। उसने पाकिस्तान में इस प्रोजेक्ट को बंद कर दिया है। इसमें लगभग 2000 कर्मचारी काम करते थे। अब इन कर्मचारियों के आगे रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। चीन का कहना है कि उसने ये कदम सुरक्षा लिहाज से उठाया है। सुरक्षा लिहाज से चीन ने उठाया कदम पाकिस्तान के अखबार डॉन की रिपोर्ट की मुताबिक चीनी कंपनी पॉवर कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन ऑफ चाइना (PCCC) ने पाकिस्तान के खैबर पख्तुनख्वा के शांगला (Shangla bombing) जिले में हुए इस फिदायीन हमले में चीनी नागरिकों की हत्या के बाद इस प्रांत के स्वाबी जिले में तारबेला एक्सटेंशन हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट के सिविल कार्यों को निलंबित कर दिया है और 2000 से ज्यादा पाकिस्तानी कर्मचारियों को निकाल दिया है। इस प्रोजेक्ट पर काम के निलंबन को लेकर PCCC के प्रबंधक की तरफ से खबर दी गई थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस परियोजना के साइट कर्मचारियों और कार्यालय स्टाफ सदस्यों को सुरक्षा कारणों से अगले आदेश तक हटा दिया गया है। इसमें 2,000 कर्मचारियों की छंटनी भी की गई है। हालांकि प्रोजेक्ट के मैनेजर का कहना है कि सिर्फ उनके संबंधित विभागों के प्रमुखों की तरफ से बुलाए गए कर्मचारी ही यहां आएंगे और काम करेंगे। वर्ल्ड बैंक से हो रही है प्रोजेक्ट की फंडिंग इधर प्रोजेक्ट के अवामी लेबर यूनियन के महासचिव असलम आदिल ने चीनी कंपनी के इस फैसले पर कहा है कि श्रम कानूनों के तहत कंपनी से निकाले गए श्रमिकों ने अपनी नौकरी नहीं खोई है और जब तक वो फिर से काम पर नहीं आते तब तक वो अपने वेतन का आधा हिस्सा पाने के हकदार हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी कर्मचारियों की सुरक्षा भी बढ़ाने जा रहे हैं। बता दें कि ये प्रोजेक्ट पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से लगभग 300 किलोमीटर उत्तर में स्थित है। 4,320 मेगावाट की इस हाइड्रोपॉवर प्रोजेक्ट का निर्माण वर्ल्ड बैंक (World Bank) की फंडिंग से किया जा रहा है। जिसमें सबसे अहम किरदार चीन का है। 2021 में भी हुआ था चीनी नागरिकों पर बड़ा हमला गौरतलब है कि पाकिस्तान में चीनी नागरिकों से जुड़ा ये कोई पहला मामला नहीं है इससे भी पहले 14 जुलाई 2021 को पाकिस्तान के कोहिस्तान में दासू बांध परिसर से कुछ दूरी पर आतंकी हमला किया गया था। जिसमें चीन के 9 और पाकिस्तान के 4 कर्मचारी मारे गए थे जबकि 23 से ज्यादा कर्मचारी घायल हो गए थे। यही नहीं इस महीने भी चीन के कई प्रोजेक्ट्स पर आतंकी गतिविधियां दर्ज की गई हैं। चीन ने डाला पाकिस्तान पर दबाव पाकिस्तान में हो रहे इन हमलों से चीन अब परेशान हो गया है। अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए और इस हमले के आरोपियों की तलाश में तेजी लाने के लिए चीन ने इस्लामाबाद पर दबाव डाला जिसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ़ ने इस हमले की संयुक्त जांच के आदेश दे दिए। बता दें कि इस हाइड्रोपॉवर प्रोजेक्ट के अलावा चीन के हजारों नागरिक पाकिस्तान में 60 अरब डॉलर के CPEC यानी चीन-पाकिस्तान आर्थित गलियारे (China Pakistan Economic Corridor) के लिए काम कर रहे हैं। कर्मचारियों की बस को विस्फोटकों से भरी गाड़ी से मारी थी टक्कर बता दें कि बीते मंगलवार 26 मार्च को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थित दासू हाइड्रोपॉवर प्रोजेक्ट के कर्मचारियों की बस को आतंकियों ने बिशम जिले में विस्फोटकों से भरी गाड़ी से (Pakistan Suicide Attack) टक्कर मार दी थी। इस हमले में चीन के 5 इंजीनियर्स और बस के ड्राइवर जो पाकिस्तानी नागरिक था, उसकी मौत हो गई थी। ये भी पढ़ें- आतंकवाद खत्म करने को पाकिस्तान ने भारत से मांगी मदद! पीएम शाहबाज़ शरीफ ने दिया ये बड़ा बयान

पत्रिका 29 Mar 2024 12:07 pm

#tax evasion भूमि दान देने के नाम पर सरकार को लगा दिया 15 लाख का चूना

रतलाम. अपने स्वार्थ के लिए सरकार को चूना लगाने में पीछे नहीं हैं। वे नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। वे अपने स्वार्थ पूर्ति में इतने अंधे हो गए हैं कि वे दान की भूमि को नहीं छोड़ रहे हैं। उन्होंने दान की भूमि का स्थान बदलकर कम दर की रजिस्ट्री करा दी। इससे विभाग के साथ स्टाम्प ड्यूटी, पंजीयन शुल्क आदि मिला कर 15 लाख से अधिक का खेला कर दिया। ऐसा की एक मामला जिला पंजीयक कार्यालय में ऑनलाइन जांच में सामने आया है। इस पर जिला पंजीयक ने स्टाम्प ड्यूटी, पंजीयन शुल्क व पेनाल्टी सहित 16 लाख 92 हजार रुपए जमा कराने के लिए संबंधित को नोटिस जारी कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार ताहेरपुरा निवासी जुल्फीकार मारवाड़ी ने अपने भाई चांदनीचौक निवासी मुस्तफा हामीद मारवाड़ी को सर्वे नंबर 1092/1 में 0.320 हैक्टेयर भूमि दान में दे दी। महू रोड पर स्थित उक्त भूमि(लोकेशन के हिसाब से) का बाजार मूल्य 2 करोड़ 72 लाख रुपए है। उसके हिसाब से उन्हें स्टाम्प शुल्क के 18 लाख 36 हजार व पंजीयन शुल्क के रूप में दो लाख 17 हजार 600 रुपए जमा कराने थे। इस प्रकार हुआ खेला दोनों भाइयों ने उक्त भूमि को महू रोड की बजाय बायपास पर बता दिया। जहां का बाजार मूल्य 69, 53 हजार 089 रुपए हैं। इसके हिसाब से उन्होंने चार लाख 69 हजार 334 रुपए के स्टाम्प व 55 हजार 625 रुपए पंजीयन शुल्क जमाकर उक्त भूमि की रजिस्ट्री करा ली। उप पंजीयक से कराई जांच मुख्यालय पर ऑनलाइन जांच के दौरान उक्त मामले में गड़बड़ी दिखाई देने पर मुख्यालय ने इस मामले को रतलाम भेजा। जहां पर उक्त प्रकरण की जांच के तहसील उप पंजीयक को निरीक्षण के लिए मौके पर भेजा। तो मामला सही पाया गया। दानदाता ने रजिस्ट्री कराने के दौरान 13 लाख 66 हजार 666 रुपए के स्टाम्प शुल्क व एक लाख 61 हजार 975 रुपए पंजीयन शुल्क कम जमा कराया है। इस पर उन पर एक लाख 64 हजार रुपए की पेनल्टी लगाई है। 16 लाख से अधिक की राशि जमा कराने के लिए 30 दिन का समय दिया है। समय सीमा में राशि जमा नहीं कराने पर उक्त राशि आरआरसी में दर्ज कर संपत्ति नीलाम कर वसूली जाएगी। यूसुफ खान, जिला पंजीयक, रतलाम

पत्रिका 29 Mar 2024 12:06 pm

Congress को झटके पर झटका, दिल्ली हाईकोर्ट से याचिका खारिज के अगले दिन मिला 1,700 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस

Lok Sabha Elections 2024 दिल्ली हाईकोर्ट से झटका लगने के एक दिन बाद अब आयकर विभाग (Income Tax Department) ने कांग्रेस को नई टेंशन दे दी है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कांग्रेस को 1700 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस जारी किया है। ताजा नोटिस में कांग्रेस से 2017-18 से 2020-21 के लिए ये रकम टैक्स के तौर पर जुर्माना और ब्याज के साथ मांगी गई है। इसी के चलते लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी की चिंता और बढ़ गई हैं। कांग्रेस की बढ़ी टेंशन आयकर विभाग के ताजा नोटिस में कांग्रेस से आकलन वर्ष 2017-18 से 2020-21 के लिए ये राशि टैक्स के तौर पर जुर्माना और ब्याज के साथ मांगी गई है। इस के चलते पार्टी की लोकसभा चुनाव से पहले चिंता और बढ़ गई है। कांग्रेस पार्टी को लगातार झटके मिल रहे हैं। बीते दिन दिल्ली हाईकोर्ट ने एक याचिका खारिज कर दी तो अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पार्टी को नई टेंशन दे दी है। दरअसल, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कांग्रेस को 1700 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस जारी किया है। ये भी पढ़ें: Congress को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका, Income Tax असेसमेंट केस वाली याचिका खारिज

पत्रिका 29 Mar 2024 12:06 pm

Naxal Bandh: सुरक्षाबलों की कार्रवाई से नक्सली हुए पस्त, 3 अप्रैल को सुकमा-बीजपुर बंद रखने की दी धमकी

Naxalites called for Sukma-Bijapur bandh on 3 April: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव से पहले ही बस्तर में नक्सल गतिविधियां तेज हो गई हैं। आए दिन इस क्षेत्र में जवानों व नक्सलियों में मुठभेड़ हो रही है। सुरक्षा बल भी नक्सलियों को मुहतोड़ जवाब दे रहे हैं जिसके चलते नक्सलियों में भारी बौखलाहट देखने को मिल रही है। इसी आक्रोश में आदिवासियों को भड़काने के लिए नक्सलियों ने पर्चों के माध्यम से भ्रामक प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है। CG Naxal Attack: पर्चों में नक्सलियों ने मुठभेड़ों को झूठा बताते हुए लिखा है कि इससे केवल निर्दोष आदिवासियों की जान जा रही है। पर्चों में नक्सलियों ने 3 अप्रैल को सुकमा-बीजापुर जिले को बंद रखने की बात भी लिखी है। इस बार पर्चों को प्रसारित करने का दावा कर रही है बीजापुर में नक्सलियों की दक्षिण बस्तर डिवीजन समिति। पर्चों में नक्सलियों (Lok Sabha Election 2024) की इस समिति के स्वघोषित सचिव गंगा का नाम भी है। यह भी पढ़े: 30 मार्च को नक्सलियों ने किया बीजापुर बंद का आव्हान, मोदी सरकार पर लगाया गंभीर आरोप Maoism and Naxalism in Chhattisgarh: पर्चों में नक्सली आदिवासियों को यह कह कर भड़का रहे है कि सुरक्षाबलों के निशाने पर ग्रामीण हैं न कि माओवादी। हमेशा की तरह स्वयं को आदिवासियों का हितैषी बताने वाले नक्सलियों ने इस बार भी पर्चों में सुरक्षाबलों के खिलाफ ऐसी भड़काऊ बातें लिखी जिससे स्थानीय निवासियों का सरकार और पुलिस पर से भरोसा और कम हो जाए। बीते दिनों बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बासागुड़ा थाना के पोलमपल्ली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों (Naxalites) ने डिप्टी कमांडर समेत 6 नक्सलियों को मार गिराया था। जवानों ने बताया कि, मुठभेड़ में नागेश की पत्नी सोनी भी मारी गई। यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर नक्सली मुठभेड़, 7 घंटे चली ताबड़तोड़ फायरिंग, पस्त नक्सली भागे, भारी मात्रा में हथियार बरामद

पत्रिका 29 Mar 2024 12:06 pm

पंजाब में विदेशी गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, 1 पिस्टल और 1 फॉर्च्यूनर जब्त

पंजाब पुलिस ने विदेशी गिरोह का भंड़ाफोड़ करते हुए तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पंजाब पुलिस को यह कामयाबी गुरुवार को हाथ लगी है। पुलिस ने इस संबंध में शुक्रवार को जानकारी देते हुए कहा कि चौरा माधरे गैंग के अमेरिका स्थित पवित्तर चौरा और हुसनदीप सिंह के तीन प्रमुख गुर्गों को गिरफ्तार कर उनके नेतृत्व वाले आपराधिक नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की पहचान लवजीत खख, गुरसेवक बंब और बहादुर खान के रूप में की है। 1 पिस्टल और 1 फॉर्च्यूनर जब्त पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि एक बड़ी सफलता में, SSOC #मोहाली ने US स्थित पवित्तर चौरा और चौरा माधरे गैंग के हुसनदीप सिंह के नेतृत्व वाले आपराधिक नेटवर्क को प्रभावी ढंग से नष्ट कर दिया है, उनके तीन प्रमुख गुर्गों: लवजीत खख, गुरसेवक बम्ब और बहादुर खान को गिरफ्तार कर लिया है - साथ ही एक पिस्तौल, 15 कारतूस और एक टोयोटा फॉर्च्यूनर गाड़ी जब्त की गई है। आरोपियों पर हत्या समेत कई मामले दर्ज पुलिस महानिदेशक ने आगे बताया कि तीनों आरोपी हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, आर्म्स एक्ट व एनडीपीएस एक्स सहित कई अन्य मामलों में वांछित थे। तीनों अपनी वास्तविक पहचान छिपाकर मोहाली में रह रहे थे।

पत्रिका 29 Mar 2024 12:05 pm

बहराइच में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार को रौंदा तीन की मौत, एक घायल

बहराइच जिले के राम गांव थाना क्षेत्र के रमवापुर के गांव की रहने वाली एक महिला अपने बच्चे और चाचा समेत चार लोगों के साथ बाइक से मायके जा रही थी। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने उसे रौंद दिया। इस हादसे में महिला के पुत्र चाचा समेत तीन लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि महिला घायल हो गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बहराइच जिले के राम गांव थाना के रमवापुर की रहने वाली प्रीति देवी पत्नी सुरेश,अपने बेटे अंकित (6), चाचा आशाराम और गंगाराम एक बाइक पर सवार होकर मायके बकैना गांव जा रही थी। हरदी थाना क्षेत्र के राजीचौराहा मार्ग से 500 मीटर की दूरी पर पहुंचे थे। तभी बीती रात आठ बजे तेज़ रफ्तार में ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि बालक समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि महिला गंभीर रुप से घायल हो गई। उसे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि तेज नारायण शुक्ला समेत गांव के अन्य लोगों की मदद से एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया गया। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष, सीओ अनिल कुमार सिंह, एएसपी मौके पर पहुंचे। सभी ने जांच की। थानाध्यक्ष वीके सरोज ने बताया कि तीन लोगों की मौत हुई है। ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है। चालक फरार हो गया है। उसकी तलाश की जा रही है।

पत्रिका 29 Mar 2024 12:05 pm

Patrika special : क्‍या ईडी से डर गए? जवाब में नवीन जिंदल ने कही ये बात

Lok Sabha Elections 2024 : एक दशक बाद राजनीति में पुन: सक्रिय होकर नेता, खिलाड़ी, समाजसेवक, उद्योगपति और कोयला घोटाले के आरोपी नवीन जिंदल हरियाणा के कुरुक्षेत्र में भाजपा कार्यालय 'कपिल कमल' पहुंचे तो पत्रकारों ने स्वाभाविक सवाल पूछा- आप ईडी से डरकर कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए हैं? सवाल के जवाब में पहले जिंदल सिर्फ मुस्कुराए। बाद में सीधा जवाब टाल गए और बोले - कुछ भी कहें, मैं विरोधियों के बारे में बुरा नहीं बोलता। पत्रकारों का सवाल अनुत्तरित रहने से यह कयास जरूर पुष्ट हुआ कि भाजपा में जाने पर कांग्रेस और विरोधियों का जिंदल पर आरोप बिलकुल आधारहीन नहीं है। कूटनीति के धुरंधर भगवान कृष्ण के श्रीमुख से निकले गीता के उपदेश की धरती कुरुक्षेत्र से 10 साल (2004-2014) तक कांग्रेस के सांसद रहे नवीन जिंदल अपनी पार्टी छोड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाजपा में शामिल हुए। महज आधा घंटे बाद उन्हें अपने पुराने संसदीय क्षेत्र से 'कमल' का निशान मिल गया। उनकी मां और देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल भी गुरुवार को कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गई। घर-घर तिरंगे का अधिकार दिलाया नवीन जिंदल भले ही कुछ मामलों में विवादित हों लेकिन उनका व्यक्तित्व बहुमुखी है। जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) के अध्यक्ष 54 वर्षीय नवीन पहली बार 1992 में तब चर्चा में आए जब मैनेजमेंट की पढ़ाई करते हुए उन्हें अमरीका के टैक्सास विश्वविद्यालय में 'स्टूडेंट लीडर ऑफ द ईयर' से नवाजा गया। रायगढ़ में उनकी फैक्ट्री पर लगे तिरंगे को कमिश्नर ने उतरवा दिया तो वह इसके खिलाफ कोर्ट पहुंच गए। उनकी याचिका पर ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश से देश के नागरिकों को घर-घर राष्ट्रीय झंडा फहराने का अधिकार मिला। बाद में उन्होंने देश के अनेक शहरों में सबसे ऊंचे तिरंगे लगाने का अभियान छेड़ा। अपने युवा दिनों में नवीन ने शूटिंग में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया और निशानेबाजों का प्रायोजित करने लगे। उनकी जिंदल पैंथर पोलो टीम के साथी उन्हें 'कैप्टन कूल' कहते हैं तो उन्होंने अपने पिता के नाम से विश्वविद्यालय भी खोला। एलुमनी के रूप में उनके दान के कारण टैक्सास विश्वविद्यालय ने अपने स्कूल ऑफ मैनेजमेंट का नाम 'नवीन जिंदल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट' रखा। नवीन की पत्नी शालू एक कुशल कुचिपुड़ी नृत्यांगना है। राजनीति में आए तो विवादों में घिरे नवीन जिंदल हिसार (हरियाणा) में किसानी से उद्योगपति और फिर राजनीतिज्ञ बने जिंदल (अग्रवाल) परिवार से आते हैं। उनके पिता ओ.पी.जिंदल विधायक, सांसद और राज्य के मंत्री रहे। हेलिकॉप्टर दुर्घटना में उनके निधन के बाद नवीन की मां सावित्री जिंदल भी विधायक, सांसद और हरियाणा सरकार में मंत्री रहीं। नवीन ने 2004 और 2009 में कांग्रेस के टिकट पर कुरुक्षेत्र से लोकसभा चुनाव जीता लेकिन दूसरे कार्यकाल में वह कोयला घोटाले के कारण विवादों में आ गए। उनके खिलाफ स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों को रिश्वत देकर झारखंड में कोयला खान लेने के आरोप में सीबीआइ ने केस चलाया। ईडी ने भी उनके खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश की। वह एक मीडिया हाउस और उसके पत्रकार को 100 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगने की एफआइआर दर्ज कराने पर भी चर्चा में आए। हालांकि बाद में इस मामले में समझौता हो गया। विवादों के बाद 2014 में नवीन कांग्रेस के टिकट पर कुरुक्षेत्र से ही चुनाव हार गए और 2019 में कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया। अब नवीन भाजपा में आ गए। अग्रवाल वोटों को साधने को भाजपा का टिकट घोटाले और विवाद के बावजूद भाजपा ने लोकसभा चुनाव-2024 के लिए नवीन को कुरुक्षेत्र से लोकसभा टिकट दिया है। नवीन को भाजपा में शामिल कर टिकट देने की कांग्रेस सहित विपक्षी दल आलोचना कर रहे हैं। सवाल उठ रहा है कि नवीन भाजपा की क्या मजबूरी है? सूत्र बताते हैं कि भाजपा ने हरियाणा में प्रभावी वैश्य समुदाय में उल्लेखनीय चार प्रतिशत अग्रवाल मतदाताओं को साधने के लिए दागी नवीन जिंदल को भी उम्मीदवार बनाने से परहेज नहीं किया। आबकारी घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से अग्रवाल वोटों के नाराज होने का खतरा था जिसे भाजपा ने भांप लिया। आम आदमी पार्टी ने कुरुक्षेत्र से सुशील कुमार गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है जो खुद अग्रवाल हैं। ऐसे में हरियाणा के सीएम नायबसिंह सैनी की लोकसभा सीट से भाजपा ने नवीन को ही उम्मीदवार बनाना मुफीद समझा। चुनावी राजनीति से दूर रहकर भी कुरुक्षेत्र में समाज सेवा के कार्याें में सतत सक्रियता भी नवीन के पक्ष में गई। 2.47 लाख करोड़ की मालकिन हैं मां सावित्री जिंदल नवीन की मां सावित्री जिंदल भारत की अमीर महिलाओं की लिस्ट में टॉप पर हैं तो दुनिया की अरबपतियाें की सूची में वह 56वें स्थान पर हैं। वह जिंदल समूह का विशाल कारोबार संभालती हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार सावित्री जिंदल की कुल संपत्ति 29.6 अरब डॉलर (2.47 करोड़ रुपए) है। यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024 ख्वाहिशें, अरमान और जन्नत की हकीकत यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024 4 पूर्वांचल की 27 सीटें तय करेंगी यूपी में राजनीति की दशा-दिशा, मोदी-योगी की पुरवइया बयार का रुख बदलना चुनौती

पत्रिका 29 Mar 2024 12:05 pm

तीन सिक्स लगाते ही एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ देंगे विराट कोहली, तोड़ देंगे क्रिस गेल का ये बड़ा रिकॉर्ड

Royal Challengers Bengaluru vs Kolkata Knight Riders, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वे सीजन का 10वां मुक़ाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है। कोहली अगर केकेआर के खिलाफ इस मुक़ाबले में तीन सिक्स लगाने में कामियाब रहते हैं तो वे आईपीएल में किसी एक फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। इस मामले में वे दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल को पीछे छोड़ देंगे। गेल ने RCB के लिए खेलते हुए 85 मैचों में 239 सिक्स लगाए हैं। वहीं इस लिस्ट में दूसरा नाम डिविलियर्स का है। दक्षिण अफ्रीका के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने RCB के लिए 156 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 238 सिक्स लगाए हैं। इस लिस्ट में कोहली तीसरे नंबर पर हैं। कोहली अबतक आरसीबी के लिए 239 मैच खेल चुके हैं और उनके बल्ले से 237 सिक्स निकले हैं। यानी अगर कोई तीन सिक्स लगा देते हैं तो वह गेल और डिविलियर्स को पछाड़कर किसी टीम के लिए सबसे ज्यादा सिक्स जड़ने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। आईपीएल इतिहास में सिर्फ छह खिलाड़ी ही ऐसे हैं जिन्होंने इस टूर्नामेंट में किसी एक टीम के लिए 200 से अधिक सिक्स लगाए हैं। गेल, डिविलियर्स, कोहली, कीरोन पोलार्ड, रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी ही इस लिस्ट में शामिल हैं। वहीं, कोहली के पास एक और इतिहास रचने का मौका होगा। अगर कोहली गेल को पीछे छोड़ने में सफल रहे तो वह दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज होंगे जिसने एक टीम के लिए खेलते हुए 240 सिक्स लगाए हैं।

पत्रिका 29 Mar 2024 12:04 pm

JEE Main 2024 Session 2: एग्जाम की डेट बदली, जानें कब होगी एग्जाम

JEE Main 2024 Session 2: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एक बार फिर जेईई मेंस सेशन 2 एग्जाम की डेट में बदलाव किया है। यह जानकारी एनटीए की ओर से दी गई है। ज्वाइंट एन्ट्रेंस एग्जामिनेशन सेशन 2 का आयोजन 4 अप्रैल से 12 अप्रैल के बीच होगा। इससे पहले एग्जाम की अंतिम तिथि 15 अप्रैल थी। नोटिस के अनुसार JEE Main Session 2 की एग्जाम अब 4, 5, 6, 8 और 9 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। पहले की तरह ही दो शिफ्ट में ही परीक्षा होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक ली जाएगी। इसके बाद दूसरी सिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक ली जाएगी। सभी स्टूडेंट्स जिन्होंने जेईई मेन 2024 के लिए अपना नामांकन कराया था, वह रिवाइज एग्जाम डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं। ये है नया शेड्यूल 4, 5, 6, 8 और 9 अप्रैल को B.E./BTech का पेपर-1 दो शिफ्ट में लिया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे और दूसरी शिफ्ट 3 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी। 12 अप्रैल को BArch का पेपर-2ए BPlanning का पेपर-2बी पहली शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 तक लिया जाएगा। सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी एनटीए (NTA) ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन्स (JEE Mains) सेशन-2 के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी है। कैंडीडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। इसे डाउनलोड करने के लिए एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड एंटर करना होगा। इस लिंक पर चेक करे पूरी डिटेल https://jeemain.nta.ac.in/images/public-notice-for-city-intimation-for-jee-main-2024-session-2.pdf

पत्रिका 29 Mar 2024 12:04 pm

‘टीवी की पार्वती’ की एक ही महीने में टूटने वाली है शादी! पोस्ट में बयां किया सारा दर्द

Sonarika Bhadoria: फेमस टीवी सीरियल ‘देवों के देव महादेव’ (Devon Ke Dev Mahadev)में पार्वती का रोल निभाकर फेमस हुईं सोनारिका भदौरिया की शादी एक महीने पहले हुई थी, लेकिन अब उनकी शादी में लगता है सब कुछ ठीक नहीं है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की है, इसमें उन्होंने कुछ ऐसा लिखा जिससे लग रहा है कि उनका वैवाहिक जीवन सही नहीं चल रहा है। 18 फरवरी को हुई थी शादी टीवी एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया (Sonarika Bhadoria) ने 18 फरवरी को अपने बॉयफ्रेंड विकास पराशर से शादी की थी। दोनों कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। इन्होंने राजस्थान के नाहरगढ़ पैलेस में शादी की थी। इसकी तस्वीरें तब इंटरनेट पर छा गई थीं। यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र के बेटे Bobby Deol हैं बॉलीवुड के सबसे अमीर विलेन, इन फिल्मों में भी खूंखार बन छापेंगे नोट शादी (Wedding) के बाद उनकी पहली होली थी, इसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। मगर लोगों का ध्यान गया उनकी एक स्टोरी पर। शादी के एक महीने बाद सोनारिका ने ऐसी पोस्ट शेयर की थी। इसलिए सब हैरान रह गए। यह भी पढ़ें: टूट सकती है कियारा आडवाणी की शादी! सिद्धार्थ मल्होत्रा पर है इस एक्ट्रेस की नजर, बोली- ‘वो मेरी…’ शेयर की क्रिप्टिक पोस्ट अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर की गई इस पोस्ट में उन्होंने लिखा - ‘कुछ भी सही नहीं होता है, जो भी सही होता है। वो हमारे द्वारा ही किया हुआ होता है। मुझ पर यकीन कीजिए। कई सही चीजें आसान नहीं होती हैं और जो चीजें आसानी से होती हैं, जरूरी नहीं है कि वो हमेशा सही हो।’ सोनारिका की इस पोस्ट से ऐसा लग रहा है कि उनका वैवाहिक जीवन संकट में है। इस पोस्ट के बाद से ही सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे। फैंस सोशल मीडिया पर ही पूछने लगे की वो कैसी हैं और क्या हुआ है जो ऐसी पोस्ट की उन्होंने। फिलहाल इस पर सोनारिका का कोई बयान नहीं आया है पर इस पोस्ट ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

पत्रिका 29 Mar 2024 12:03 pm

दंगल: झज्जर के पहलवान दिनेश ने जीती लाखों की कुश्ती

धौलपुर. जिले के राजाखेड़ा कस्बे में रियासतकाल से जारी दंगल चौथ का आयोजन खासा स्टेडियम मैदान में आयोजित हुआ। दंगल चौथ कार्यक्रम का आगाज अखाड़े और पहलवानों के ईष्टदेव हनुमान का पूजन से आरम्भ हुआ। उद्घाटन सत्र में तहसीलदार टीकेन्द्र सिंह ने संबोधित करते कहा कि कुश्ती कला भारत के शारीरिक शौष्ठव का प्राचीन काल से परिचायक है। लेकिन अब इसके प्रति युवाओं का जुनून कम होता जा रहा है। जिसके संवर्धन की आवश्यकता है। पालिकाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह जादौन ने कहा कि कुश्ती के संवर्धन के लिए ही पालिका लंबे समय से सकारात्मक प्रयास कर रही है जिसके चलते ही देश के कोने कोने से बड़े पहलवान इस दंगल में पहुचते हैं। इनामी राशि को भी कई गुना बढ़ा दिया गया है। संचालक रविन्द्र सिंह ने बताया कि दंगल के आरम्भ में स्थानीय पहलवानों की कुश्तियों को लड्डूओं से आरम्भ करवाया गया। जिसके बाद कुश्तियों की इनामी राशि बढ़ती गई। आखिरी इनामी कुश्ती एक लाख इक्कीस हजार की झज्जर के दिनेश पहलवान व दिल्ली के आर्यन प्रताप के बीच हुई। जिसमें दिनेश ने आर्यन को पटखनी देकर खिताब पर कब्जा किया। स्थानीय पहलवानों के साथ बालिकाओं ने दिखाया दम दंगल में स्थानीय बड़े पहलवान अश्वनी चिहार एवं अन्य ने भी बड़ी कुश्तियों को लडकऱ अपने शक्ति प्रदर्शन के साथ स्थानीय क्षमताओं को भी प्रदर्शित किया। वहीं बालिका पहलवान गौरी तोमर और पूनम की कुश्ती ने भी भीड़ का ध्यान अपनी और खींचा। खतरनाक दांवपेच आजमा करके एक दूसरे को पटखनी देते हुए अपने अंदर की प्रतिभा चौथ दंगल में आए सैकड़ों दर्शकों को दिखाई। कई प्रांतों से दंगल में पहुंचे पहलवान हरियाणा, दिल्ली, मेरठ, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र से आए पहलवानों ने कुश्ती में दमखम के नए अंदाज के साथ अपने दांवपेच दिखा विपक्षियों को चित कर दिया। पहलवानों के आकर्षक दांवपेचों को देखकर लोग दांतों तले अंगुलीयां दबाने को मजबूर हो गए। दंगल में गुरुदीप भरतपुर, राहुल अकोला, मोनू सोनीपत, भगीरथ धौलपुर, भूपी दिल्ली, गोपाल अकोला, रोहित दिल्ली, सोनू रोहतक, शिवा अकोला, दलवीर संगरूर, आशीष झज्जर, दीपक पंजाब, दिनेश गुलिया झज्जर, आर्यन दिल्ली, गुरु हनुमान अखाडे दिल्ली के जोंटी व आर्यन, विक्रम, सचिन बरी अखाडा, कलुआ दिल्ली, जैकी पिनाहट, आदर्श इंदौर ने भी अपनी कुश्तियों से लोगों को मोहा। वहीं, दंगल में रेफरी बिजेंद्र सिंह जादौन, अतर सिंह जादौन, कैलाश चिहार, कंचन सिंह, प्रवीन जैन, चंद्रभान सिंह, बैजनाथ सिंह ने कुश्तियों में जोड़ मिलाने में बड़ी भूमिका निभाई।

पत्रिका 29 Mar 2024 11:59 am

सैलून में बाल सीधा करवाना पड़ा भारी! महिला की हो गई किडनी खराब

Hair Straightening Cream Linked to Kidney Injury in Woman : एक 26 साल की महिला को बार-बार सैलून में बाल सीधा कराने का खामियाजा भुगतना पड़ा। उसे किडनी खराब होने की समस्या हो गई। गौर करने वाली बात ये है कि महिला को पहले सेहत संबंधी कोई परेशानी नहीं थी। Hair straightening treatment kidney damage : दरअसल, महिला जून 2020, अप्रैल 2021 और जुलाई 2022 में बाल सीधा कराने के लिए सैलून गई थी। हर बार सैलून जाने के बाद उसे उल्टी, दस्त, बुखार और पीठ दर्द की शिकायत होती थी। साथ ही बालों को सीधा कराते वक्त स्कैल्प पर जलन भी महसूस होती थी और जल्द ही सिर पर घाव भी हो जाते थे। Glyoxylic acid in hair products dangers : जांच में पता चला कि उसके पेशाब में खून आ रहा था, लेकिन किसी तरह के इंफेक्शन के लक्षण नहीं मिले। सीटी स्कैन से पता चला कि महिला की यूरिनरी सिस्टम, जिसमें किडनी, ब्लैडर, योरेटर और यूरेथ्रा शामिल हैं, में कोई रुकावट नहीं है। जांच में पता चला कि महिला के बाल जिस क्रीम से सीधे किए जा रहे थे, उसमें ग्लाइऑक्सिलिक एसिड (Glyoxylic acid) नाम का रसायन था। यही रसायन महिला के स्कैल्प में जलन और घाव का कारण बना। चूहों पर किया गया प्रयोग डॉक्टरों ने इस मामले की बेहतर समझ के लिए चूहों पर प्रयोग किया। प्रयोगों के आधार पर डॉक्टरों का मानना है कि यह एसिड स्कैल्प के जरिए शरीर में दाखिल होकर किडनी तक पहुंच गया और वहां जाकर खराबी पैदा कर दी। Glyoxylic acid hair products side effects : प्रयोग में चूहों की पीठ पर महिला के बाल सीधा करने वाले प्रोडक्ट को लगाया गया, जिसमें 10% ग्लाइऑक्सिलिक एसिड (Glyoxylic acid) था। वहीं, दूसरे समूह के चूहों पर पेट्रोलियम जेली लगाई गई। जिन चूहों पर हेयर प्रोडक्ट लगाया गया था, उनके पेशाब में वैसी ही क्रिस्टलनुमा चीजें पाई गईं, जैसी उन लोगों के पेशाब में पाई जाती हैं जिन्होंने गलती से इथिलीन ग्लाइकोल नाम का खतरनाक रसायन पी लिया हो। इथिलीन ग्लाइकोल कई घरेलू और औद्योगिक चीजों में पाया जाता है, जैसे कि एंटीफ्रीज। उन चूहों के खून में क्रिएटिनिन नामक पदार्थ का लेवल भी ज्यादा पाया गया, जिनपर हेयर प्रोडक्ट लगाया गया था। वहीं, उनकी किडनी में कैल्शियम ऑक्सालेट मोनोहाइड्रेट की मात्रा भी ज्यादा थी, जो पेट्रोलियम जेली वाले चूहों में नहीं पाई गई। ग्लाइऑक्सिलिक एसिड के खतरे की चेतावनी Glyoxylic Acid Danger Warning गौर करने वाली बात ये है कि महिला को हर बार सैलून जाने के बाद किडनी की समस्या जल्दी ठीक हो जाती थी। लेकिन, उसका इलाज करने वाले डॉक्टरों का मानना है कि यह मामला बालों को सीधा करने वाले प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल होने वाले ग्लाइऑक्सिलिक एसिड (Glyoxylic Acid) के खतरे की चेतावनी है। डॉक्टरों का कहना है कि ऐसे प्रोडक्ट्स से बचना चाहिए और हो सके तो इन्हें बाजार से हटा दिया जाना चाहिए। बता दें कि हाल ही में फॉर्मलाडेहाइड के सुरक्षित विकल्प के तौर पर बालों को सीधा करने वाले प्रोडक्ट्स में ग्लाइऑक्सिलिक एसिड (Glyoxylic Acid) का इस्तेमाल किया जा रहा है। लेकिन, कुछ रिपोर्ट्स बताती हैं कि ये प्रोडक्ट्स भी किडनी की बीमारी से जुड़े हो सकते हैं। इजरायल में किडनी खराब होने से जुड़े 26 मरीजों के हालिया अध्ययन में पाया गया कि कुछ लोगों ने ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया था जिनमें ग्लाइकोलिक एसिड (Glyoxylic Acid) होता है, जो शरीर में जाकर ग्लाइऑक्सिलिक एसिड में बदल जाता है।

पत्रिका 29 Mar 2024 11:12 am

राजस्थान क्रिकेट संघ से जुड़ी बड़ी खबर, RCA कार्यकारिणी भंग, अब भाजपा विधायक को सौंपी कमान

RCA News : जयपुर। राजस्थान में क्रिकेट की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में हुई भारी अनियमिताओं के बाद भजनलाल सरकार ने मौजूदा कार्यकारिणी को भंग कर दिया है। साथ ही एडहॉक कमेटी का गठन किया गया है। ऐसे में अब भाजपा विधायक और श्रीगंगानगर जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष जयदीप बिहाणी को आरसीए की कमान सौंपी गई है। सहकारिता रजिस्ट्रार अर्चना सिंह ने गुरुवार देर रात मौजूदा कार्यकारिणी को भंग करने के साथ ही एडहॉक कमेटी का गठन किया है। जिसमें 6 सदस्यों के नाम शामिल है। बीजेपी विधायक जयदीप बिहाणी को एडहॉक कमेटी का संयोजक बनाया है। वहीं, चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे धनंजय सिंह खींवसर, पाली जिला क्रिकेट संघ के सचिव धर्मवीर सिंह, झुंझुनूं जिला क्रिकेट संघ के सचिव हरिश्चंद्र सिंह, बीकानेर जिला क्रिकेट संघ के सचिव रतन सिंह और अलवर जिला क्रिकेट संघ के सचिव पवन गोयल को कमेटी का सदस्य बनाया गया है। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की कार्यकारिणी को भंग करने के बाद 6 सदस्यीय एडहॉक कमेटी का गठन किया गया है। साथ ही आरसीए में चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगाई है। ऐसे में लोकसभा चुनाव के बाद आरसीए के चुनाव होंगे। तब तक एडहॉक कमेटी ही आरसीएम को चलाएगी। बता दें कि 22 फरवरी को आरसीए और खेल परिषद के बीच एमओयू समाप्त होने पर 23 फरवरी को खेल परिषद ने एसएमएस स्टेडियम से आरसीए को बेदखल कर दिया था। आरसीए के ऑफिस को सील करने के साथ ही एसएमएस स्टेडियम के हिस्से से आरसीए का कब्जा भी हटा दिया था। इस पर वैभव गहलोत ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद धनंजय सिंह खींवसर आरसीए के कार्यकारी अध्यक्ष चुने गए थे। आरसीए में विचित्र संयोग! आरसीए की कार्यकारिणी को भंग करके एडहॉक कमेटी का गठन किया गया है। उसमें श्रीगंगानगर, नागौर व अलवर जिला संघ की भी भूमिका है। कभी ये तीनों जिला संघ ललित मोदी के माने जाते थे। ऐसे में सीपी जोशी व वैभव गहलोत के कार्यकाल में आरसीए ने इन तीनों जिला संघों को मान्यता नहीं दी थी। इन तीनों संघों को आरसीए के चुनाव में वोटिंग से भी वंचित रखा गया था। लेकिन, अब अब 6 सदस्यीय एडहॉक कमेटी में इन तीन जिलों को भी शामिल किया गया है, जो नई कार्यकारिणी बनने तक आरसीए को चलाएंगे। यह भी पढ़ें : राजस्थान के आठ विधायक बने कांग्रेस के 'स्टार', लोकसभा चुनाव के लिए मिली बड़ी जिम्मेदारी

पत्रिका 29 Mar 2024 11:11 am

My Lord: Can't see this यह देख नहीं सकते... इसलिए हालात बदतर, इनके आश्रम के जिम्मेदारों ने अपनी आंखें तक मूंद लीं

नाका चंद्रवदनी स्थित माधव अंधाश्रम में 46 नेत्रहीन विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। आश्रम में टूटे पलंग व फटे गद्दे विद्यार्थियों को सोने के लिए दिए जा रहे हैं। एक साल से पढ़ाने के लिए शिक्षक नहीं है। क्लास रूम, टॉयलेट, किचन गंदगी से भरी हुई थी। जिस जगह पर विद्यार्थियों को सुलाया जा रहा था, वह जगह भी बदहाल है। न पीने का स्वच्छ पानी है। आश्रम की जिन समस्याओं को लेकर 13 साल पहले हार्ईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी, वह समस्याएं वर्तमान में भी बरकार है। कोर्ट के आदेश के बाद कोर्ई सुधार नहीं हुआ। अवमानना याचिका आने के बाद पालन प्रतिवेदन में अधिकारी कोर्ट को भी गुमराह करते रहे। जब सामाजिक न्याय विभाग के प्रमुख सचिव पर अवमानना के आरोप तय होने की तारीख नजदीक आ गई तो प्रशासन व सामाजिक न्याय विभाग आश्रम की हालत देखने पहुंचा। यहां की हालत देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए। खाना बनाने की भी व्यवस्था नहीं अंधाश्रम में 46 विद्यार्थी निवास करते हैं। इन विद्यार्थियों का खाना बनाने के लिए नियमित स्टाफ नहीं है। यहां पर कभी खाने का संकट हो जाता है। नेत्रहीन छात्रों को खुद ही खाना बनाना पड़ता था। विद्यार्थियों के लिए सोने के लिए जूट के गद्दे डाले गए हैं। ये गद्दे पूरी तरह से फट चुके हैं। कलेक्टर के निरीक्षण के बाद गुरुवार को नगर निगम की कचरा गाड़ी से भरकर फेंके गए। 1999 के बाद से नियमित शिक्षक की नियुक्ति नहीं हुई। वर्तमान में जो प्राचार्य हैं, वही नियमित हैं। उसके बाद से जितने भी शिक्षक आए वह संविदा पर रखे गए। इस कारण शिक्षकों की सबसे ज्यादा कमी है। रूमों की पुताई नहीं हुई है। छत पर पानी टपकने के निशान भी है। बारिश में छात्रों का सोना मुश्किल हो रहा है। इन सभी समस्याओं को लेकर विद्यार्थियों ने प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपे, लेकिन कोर्ई सुनवाई नहीं हुई। इन सब समस्याओं से छात्र प्रशासन को अवगत करा चुके हैं। अधिकारियों का रहा जमावड़ा, क्योंकि पीएस के लिए की तल्ख टिप्पणी हाईकोर्ट ने सामाजिक न्याय विभाग के प्रमुख सचिव सचिन सिन्हा को लेकर तल्ख टिप्पणी की थी। उन्हें न्यायालय में फटकार न पड़े, उसको लेकर व्यवस्थाओं में सुधार किया जा रहा है। गुरुवार को जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार सिंह ने आश्रम का निरीक्षण किया। सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी निरीक्षण करने पहुंचे। उन्हें आश्रम की सफाई कराई। सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों में इस पूरे मामले को लेकर हडक़ंप है। पीडब्ल्यूडी से प्रस्ताव तैयार कराया माधव अंधाश्रम का निरीक्षण किया था। छात्रों से बात करने के बाद जो समस्याएं मिली, उनमें सुधार किया जा रहा है। पीडबल्यूडी से भी प्रस्ताव तैयार कराया जा रहा है, जिससे सुधार हो सके। रुचिका चौहान, कलेक्टर हमारी पीड़ा सुनने वाला कोई नहीं दो दिन से अधिकारी आ रहे हैं। मिलने की कोशिश भी की, लेकिन मिलने नहीं दिया। अंधाश्रम में जो समस्याएं थी, उनको लेकर लिखित में शिकायत की, लेकिन किसी ने नहीं सुनी। यहां सुविधाएं के नाम पर कुछ नहीं है। खाना भी अच्छा नहीं मिलता है। राहुल, छात्र अंधाश्रम

पत्रिका 29 Mar 2024 11:10 am

‘थलाइवर 171’ से रजनीकांत का ‘गोल्ड लुक’ आया सामने, 22 अप्रैल को टाइटल की होगी घोषणा

डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने अपनी अपकमिंग फिल्म से रजनीकांत का पहला लुक और एक अपडेट शेयर की है। मूवी को अभी तक टाइटल नहीं मिला है। थलाइवर 171 (Thalaivar 171) के बिल्कुल नए पोस्टर में, एक्टर को स्टाइलिश लुक में देखा जा सकता है। जल्द ही अनाउंस होगा टाइटल लोकेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर यह बताया है कि फिल्म का टाइटल 22 अप्रैल को सामने आएगा। पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, थलाइवर 171 का शीर्षक 22 अप्रैल को सामने आएगा। पोस्टर में रजनीकांत को सोने की घड़ियों से बनी हथकड़ियों के स्टाइलिश लुक में देखा जा सकता है। उन्होंने सोने का धूप का चश्मा भी पहना है। यह भी पढ़ें: पॉलिटिक्स में एंट्री कर चुकीं कंगना रनौत के पास है बेशुमार दौलत, जानिए कितनी है नेटवर्थ ‘गोल्ड लुक’ में नजर आए रजनीकांत सामने आए लुक में देखा जा सकता है कि रजनीकांत के हाथ की हथकड़ी घड़ियों से बनी हैं। उनके इस लुक को देखकर फैंस तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं। हालांकि फिल्म मेकर्स ने अभी तक ऐसी कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन फिल्म के पोस्टर से संकेत मिलता है कि फिल्म का समय और सोने से कुछ लेना-देना हो सकता है। फिल्म का प्री-प्रोडक्शन अभी प्रगति पर है और यह इस साल के अंत में फ्लोर पर आ सकती है। यह भी पढ़ें: Latest Bollywood news थलाइवर 171 के बारे में लोकेश के साथ यह रजनीकांत की पहली फिल्म है। फिल्म का निर्माण सन पिक्चर्स कर रहा है। इस मूवी की घोषणा पिछले साल सितंबर में की गई थी। ऐसी अफवाह है कि शिवकार्तिकेयन फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, लेकिन बाकी कलाकारों को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि टाइटल की घोषणा के दिन फिल्म की पूरी टीम का खुलासा किया जाएगा।

पत्रिका 29 Mar 2024 11:10 am

हिंदू-मुस्लिम दंगा, 59 मौत, आग में लिपटी Sabarmati Express, क्या है 'गोधरा कांड' की कहानी जिस पर बनी मूवी

Sabarmati Express or Godhra Train: तारीख: 27 फरवरी, साल: 2002, जगह: गुजरात का गोधरा स्टेशन। कहानी शुरू होती है तड़के सुबह से, ट्रेन साबरमती एक्सप्रेस रोज की तरह गोधरा स्टेशन पहुंची। लेकिन उस दिन का माहौल अलग था। ट्रेन आई, रुकी और देखते ही देखते बन गई 'मौत की गाड़ी'। जिससे निकल रही थी आग की लपटें और उन लपटों में झुलस रहे लोगों की दर्दनाक चीखें। जो इस वीभत्स घटना को बयां कर रहे थे। घटना के बाद गुजरात में हिंदू-मुस्लिम दंगे (Hindu-Muslim Riots) भड़क गए। इसी गोधरा कांड की सच्ची घटना पर अब फिल्म बनी है, जिसका नाम है 'द साबरमती रिपोर्ट' (The Sabarmati Report)। इसका टीजर गुरुवार को रिलीज हो चुका है। 22 साल पहले हुए इस खौफनाक घटना का सच क्या है? आखिर उस दिन ऐसा क्यों हुआ था जिससे पूरा गुजरात दहल गया था। आइए उसी कहानी को जानते हैं... गोधरा कांड में चली गई थी 59 जानें मुजफ्फरपुर से यात्रा शुरू करते हुए साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन गोधरा स्टेशन पर आ चुकी थी कि उसके कोच एस 6 में आग लगा दी गई। देखते ही देखते आग बढ़ गई और उस कोच में यात्रा कर रहे 59 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। वो चीखते रहें, लेकिन बच नहीं पाए। उसमें महिलाएं, बुजुर्ग से लेकर मासूम बच्चे भी शामिल थे। इस ट्रेन में वो कारसेवक भी मौजूद थे, जो विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर पूर्णाहुति महायज्ञ में शामिल होने गए थे। ये यज्ञ राम मंदिर के निर्माण कार्यक्रम का हिस्सा था। भड़क गया हिंदू-मुस्लिम दंगा इस घटना के बाद कुछ ही घंटों के अंदर गुजरात में हिंसक दंगे भड़क गए। ये दंगे 3-4 दिन नहीं, पूरे 2-3 महीनों तक जारी रहा। 2005 में केंद्र ने राज्यसभा को बताया था कि इन दंगों में 254 हिंदुओं और 790 मुसलमानों की जान चली गई। कुल 223 लोग लापता हो गए और हजारों लोग बेघर हो गए थे। साबरमती एक्सप्रेस या गोधरा कांड राजनीतिक मुद्दा भी बनकर सामने आया था। इसे लेकर कई सवाल उठे कि ये 'हादसा' है या 'साजिश'? बता दें कि इस मामले में कोर्ट ने कुल 12 आरोपरियों को दोषी करार दिया था। जिसमें से 8 आरोपियों को उम्रकैद और 4 को मौत की सजा सुनाई थी। 'द साबरमती एक्प्रेस' मूवी इस दिन होगी रिलीज इसी घटना पर बनी मूवी 'द साबरमती एक्प्रेस' 2 मई (The Sabarmati Express Release Date) को थिएटर्स में रिलीज होगी। इसमें विक्रांत मैसी (Vikrant Massey), रिद्धि डोगरा (Riddhi Dogra) और राशि खन्ना (Rashi Khanna) लीड रोल में हैं। यहां देखें मूवी का टीजर-

पत्रिका 29 Mar 2024 11:10 am

वादियों में सैर करने कश्मीर से लेकर अफ्रीका तक से आते हैं पक्षी...पढ़े पूरी खबर

अरावली क्षेत्र के पक्षीविद् शत्रुंजय सिंह बताते हैं कि स्थानीय परिवेश में पक्षी दो तरह के होते हैं गैर प्रवासी पक्षी और प्रवासी पक्षी। ये हमारे स्थानीय परिवेश में रहते हैं और प्रवजन नहीं करते हैं, जैसे मैना, बुलबुल, टेलरबर्ड, वेबलर, बत्तख और प्रवासी पक्षी कोमन टील नॉर्दर्न सबलर, पिनटेल, गिद्ध, बार हेडेडगूज आदि। स्थाई प्रवासी पक्षी कनारी इसकेचर जल कागली, स्नैक बर्ड, घरट इसे पेलिकन भी कहते हैं, जो गुजरात से आते हैं। लेसर विसलिंग टील रात्रि में भोजन करती है। यह झीलों व तालाबों के आसपास पाई जाती है और दो स्वर में आवाज निकालती है। शत्रुंजय बताते हैं कि हमें विरासत में मिले प्राकृतिक ज्ञान और पक्षियों की पहचान, उनके निवास, खाने-पीने के तरीकों व मौसम के अनुकूल उनकी मौजूदगी की जानकारी रखनी होगी। वह बताते हैं कि पक्षी अलग-अलग प्रकार के होते हैं, जिनमें पेड़ पर रहने वाले, पानी के तीर पर रहने वाले, पानी के अंदर रहने वाले और भोजन के आधार पर भी इन्हें पहचाना जाता है। कुछ पेड़ों पर भोजन करते हैं, कुछ जमीन पर रहकर, कुछ पानी के किनारे व कुछ पानी के अंदर भोजन करते हैं। इन्हीं विशेषताओं के आधार पर हम इन्हें पहचान सकते हैं। पक्षियों की पहचान उनकी आवाज व उड़ान के आधार पर भी होती है। एक नई चिडिय़ा, जो आती है दक्षिण अफ्रीका से शत्रुंजय सिंह ने नई चिडिय़ा के बारे में बताया कि यह मानसून बर्ड, सुगन चिडिय़ा, चितकबरा कोयल और पाइड क्रिट्रस्टेड कोयल भी कहलाती है। प्राचीन भारत में इसे चातक नाम से भी जाना जाता रहा। यह मानसून से 21 दिन पहले दक्षिण अफ्रीका के मेडागास्कर से यहां आती है। भारतीय पौराणिक कथाओं में भी इसका जिक्र है। प्रसिद्ध कवि कालिदास ने अपनी प्रमुख रचना मेघदूत में इसे गहरी लालसा के रूपक के रूप में वर्णित किया। यह पक्षी प्यास बुझाने बारिश का इंतजार करता है। सुबह जल्दी मेजबान के घोसले में अंडे देता है। देवगढ़ में चकवा-चकवी कश्मीर से आते हैं। कालीघाटी व साथपालिया दिवेर के जंगलों में दिखाई देती है शर्मिला पक्षी उन्होंने बताया कि दक्षिण भारत से एक चिडिय़ा अरावली की पहाडिय़ों में आती है, जिसे इंडियन पिटा कहते हैं। इसकी आवाज बहुत तेज होती है। यह मई-जून के महीने में यहां आती है। अरावली की कालीघाटी व साथपालिया-दिवेर के जंगलों में दिखाई देती है। यह शर्मिला पक्षी दो स्वर वाली सिटी बजाता है। सुबह-शाम इसे सुना जा सकता है। मार्च चल रहा है। गर्मियों में बनाने होंगे वॉटरहॉल मौजूदा महीने में जंगल में पानी की बहुत कमी है। पक्षियों को पानी चाहिए। जंगल में छोटे-छोटे वॉटरहाल बनाने चाहिए। शत्रुंजय कहते हैं कि वन विभाग को पक्षी दर्शन कार्यक्रम रखना चाहिए, जिससे आमजन में इनके संरक्षण के प्रति लगाव उत्पन्न हो। प्रतिदिन अपने पसंदीदा स्थान पर पक्षियों को देखने के लिए समय व्यतीत करें और उनको पहचानने की कोशिश करें। देवगढ़ राघव सागर तालाब पर करीब 48 प्रजातियों के पक्षी देखे जा सकते है।

पत्रिका 29 Mar 2024 11:05 am

मुख्तार की मौत पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा, लिखा लेटर, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक लेटर जारी किया है और सरकार पर जमकर हमला बोला है। लेटर में अखिलेश ने लिखा है कि हर हाल में और हर स्थान पर किसी के जीवन की रक्षा करना सरकार का सबसे पहला दायित्व और कर्तव्य होता है। सरकारों पर निम्नलिखित हालातों में से किसी भी हालात में, किसी बंधक या कैदी की मृत्यु होना, न्यायिक प्रक्रिया से लोगों का विश्वास उठा देगा। 1. थाने में बंद रहने के दौरान 2. जेल के अंदर आपसी झगड़े में 3. जेल के अंदर बीमार होने पर 4. न्यायालय ले जाते समय 5. अस्पताल ले जाते समय 6. अस्पताल में इलाज के दौरान 7. झूठी मुठभेड़ दिखाकर 8. झूठी आत्महत्या दिखाकर 9. किसी दुर्घटना में हताहत दिखाकर ऐसे सभी संदिग्ध मामलों में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में जाँच होनी चाहिए। सरकार न्यायिक प्रक्रिया को दरकिनार कर जिस तरह दूसरे रास्ते अपनाती है वो पूरी तरह गैर कानूनी हैं। अखिलेश यादव ने आगे कहा है कि जो हुकूमत जिंदगी की हिफाजत न कर पाये उसे सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं। उप्र ‘सरकारी अराजकता’ के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। ये यूपी में ‘कानून-व्यवस्था का शून्यकाल है।

पत्रिका 29 Mar 2024 11:04 am

Lok Sabha Election 2024: भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों में कोई डॉक्टर है, कोई वकील और एक हैं आठवीं पास

Lok Sabha Election News: प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटों पर भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं। लोकसभा क्षेत्रों में दोनों दलों के नेताओं द्वारा सियासी दंगल भी शुरू किया जा चुका है। (Lok Sabha election 2024) एक-दूसरे की पार्टी पर जमकर प्रहार किए जा रहे हैं। (CG Lok sabha election 2024) इस बार इस चुनाव मैदान में दोनों दलों से 8 पोस्ट ग्रेजुएट, 5 ग्रेजुएट, 12वीं पास 3, 10वीं पास 3 प्रत्याशी सहित एमएमबीबीएस, लॉ ग्रेजुएट और साक्षर प्रत्याशी तक शामिल हैं। यह भी पढ़ें: Mahtari Vandan Yojana: अब हर माह पहली ही तारीख को आ जाएंगे महिलाओं के खाते में 1000 रुपए तीन सीटों पर उतारे हैं महिला उम्मीदवार भाजपा कांग्रेस ने तीन लोकसभा सीट पर महिला प्रत्याशी उतारे हैं। (Lok Sabha election 2024) इसमें भाजपा ने कोरबा, जांजगीर चांपा तो कांग्रेस ने कोरबा, रायगढ़ और सरगुजा सीट से महिला उम्मीदवार उतारे हैं। (CG Lok sabha election 2024) इनमें से कोरबा सीट पर दोनों पार्टी के महिला उम्मीदवारों के बीच टक्कर है तो बाकी सीटों पर पुरुष और महिला उम्मीदवार के बीच मुकाबला है। यह भी पढ़ें: CG Weather Update: अब तक गर्मी सता रही थी, दो दिन बाद रुलाएगी, पारा हो जाएगा 42 डिग्री पार

पत्रिका 29 Mar 2024 10:59 am

राजस्थान में आचार संहिता के बीच पहली बड़ी कार्रवाई, चुनाव आयोग के 'ग्रीन सिग्नल' के बाद इस अफसर पर गिरी गाज

लोक सभा चुनाव 2024 की आचार संहिता के बीच प्रदेश के एक अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (आरएएस अधिकारी) को एपीओ कर दिया गया है। वहीं उनकी जगह पर एक अन्य वरिष्ठ आरएएस अधिकारी को लगाया गया है। सामने आया है कि जिला कलक्टर के आग्रह पर चुनाव आयोग की अनुमति के बाद कार्मिक विभाग ने ये कार्यवाही की है। गुरुवार-शुक्रवार दरम्यानी आधी रात को कार्मिक विभाग ने इस बाबत आधिकारिक आदेश जारी किए। इस आदेश को चुनावी हलचलों के बीच किसी प्रशासनिक अधिकारी पर पहला बड़ा एक्शन माना जा रहा है। 'एपीओ' डॉ कस्वां की जगह चांदावत कार्मिक विभाग के एक ताज़ा आदेश के अनुसार बाड़मेर जिला प्रशासन में तैनात अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट डॉ सत्य प्रकाश कस्वां को तुरंत प्रभाव से एपीओ किया गया है। उन्हें आगामी आदेशों तक पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखकर कार्मिक विभाग में उपस्थिति दर्ज कराने के आदेश हैं। इधर, उनकी जगह सीनियर आरएएस अफसर राजेंद्र सिंह चांदावत को बाड़मेर में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट पद पर लगाया गया है। यह भी पढ़ें : सिर्फ एक क्लिक... 'फ़टाफ़ट' अंदाज़ में पढ़ें राजस्थान सहित देश-दुनिया की बड़ी खबरें कलक्टर का चुनाव आयोग से था आग्रह जानकारी में सामने आया है कि बाड़मेर जिला कलक्टर ने चुनाव आयोग से अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट पद पर बदलाव किए जाने की आग्रह किया था। इस आग्रह पर चुनाव आयोग ने अनुमति दी और कार्मिक विभाग ने बदलाव संबंधी आदेश जारी किए। जूनियर को हटाकर लगाया सीनियर बताया गया है कि बाड़मेर कलक्टर ने लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र आरएएस अफसर डॉ सत्य प्रकाश कस्वां को कम अनुभवी बताते हुए उनकी जगह एक अन्य सीनियर आरएएस अफसर लगाने की अपील की थी। प्रक्रिया आगे बढ़ी और डॉ कस्वां को एपीओ करते हुए उनकी जगह राजेंद्र सिंह चांदावत को लगाया गया है। यह भी पढ़ें : ... तो कैलाश चौधरी ने मानी प्रियंका चौधरी की हैरान करने वाली ये 11 डिमांड्स ! ऐसा है अनुभव में अंतर जानकारी के अनुसार राजेंद्र सिंह चांदावत वर्ष 2014 बैच के आरएएस अफसर हैं। वे फिलहाल बालोतरा एडीएम के पद पर भी तैनात हैं। इससे पहले चांदावत जयपुर स्थित हाउसिंग बोर्ड मुख्यालय में डीसी के महत्वपूर्ण पद पर भी रह चुके हैं। उन्हें एडीएम अजमेर सिटी और ब्यावर म्युनिसिपल काउंसिल में आयुक्त पद पर काम करने का भी अच्छा-खासा अनुभव है। वहीं डॉ कस्वां उनसे जूनियर हैं और एसडीओ अकलेरा के अलावा जेडीए और चिकित्सा विभाग में सहायक निदेशक के तौर पर भी काम कर चुके हैं।

पत्रिका 29 Mar 2024 10:59 am

Hot weather in Rajasthan: विक्षोभ का दो दिन साया... गर्मी से राहत की उम्मीद

जयपुर। राजधानी समेत चार संभागों में अगले दो दिन गर्मी से थोड़ी राहत मिलने वाली है। मौसम केंद्र ने प्रदेश के उत्तरी इलाकों में आज और कल एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना जताई है। जिसके चलते जयपुर समेत 4 संभागों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने व बादल छाए रहने पर गर्मी से आंशिक राहत मिलने की संभावना जताई है। इन जिलों में आज और कल बारिश संभव मौसम केंद्र ने विक्षोभ के असर से आज अलवर, बारां, भरतपुर, धौलपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, कोटा, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर और श्रीगंगानगर में कहीं कहीं हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। वहीं कल अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में हल्की बारिश होने की संभावना है। रात में पारा स्थिर लेकिन मौसम में गर्माहट बीती रात प्रदेश के अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान स्थिर रहा। हालांकि पारा औसत से ज्यादा रहने पर रात में भी लोगों को मौसम में गर्माहट महसूस हुई। दिन में तेज हवा चलने के बाद भी धूप की तपिश का असर बरकरार रहा। बीती रात राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस रहा जो मैदानी इलाकों में सर्वाधिक रहा है। कहां कितना न्यूनतम तापमान बीती रात अजमेर 24.1, भीलवाड़ा 19.8, अलवर 20.6, पिलानी और सीकर 19, कोटा 26.2, चित्तौड़ 21, डबोक 19.6, धौलपुर 21.6, अंता बारां 20.5, डूंगरपुर 24.9, सिरोही 20.6, फतेहपुर 18.2, करौली 20.5, बाड़मेर 26, जैसलमेर 21.5, जोधपुर शहर 24.1, फलोदी 25.8, बीकानेर 21.7, चूरू 20.6, श्रीगंगानगर 17.9, संगरिया 16.8 और जालोर में न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

पत्रिका 29 Mar 2024 10:57 am

Rajasthan Accident: आरपीएस अफसर की मौत, महिला पुलिस अफसर घायल, एक्सयूवी के उड़ गए परखच्चे

Road Accident In Kota Rajasthan: राजस्थान के कोटा जिले में शुक्रवार सुबह एक्सयूवी और डंपर के बीच टक्कर में एक आरपीएस अफसर की मौत हो गई । एक अन्य महिला पुलिस अधिकारी बेहद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है । हादसे के बाद एक्सयूवी गाड़ी पूरी तरह से कबाड़ में बदल गई। गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया की टक्कर के बाद गाड़ी कई बार पलटी। हादसा कोटा चित्तौड़गढ़ रोड पर धनेश्वर के नजदीक हुआ। प्रारंभिक जानकारी आधार आधार पर पुलिस ने बताया की डाबी कोटा रोड पर फ्लाईओवर से पहले यह दुर्घटना हुई है । इसमें चित्तौड़गढ़ जिले के बेगू इलाके में सर्किल अफसर अंजली सिंह गंभीर रूप से घायल है वहीं आरपीएस अधिकारी राजेंद्र गुर्जर की मौत हो गई है । अंजली सिंह को इलाज के लिए कोटा में भर्ती कराया गया है । नांता थाना इलाके में हुई इस घटना के बाद कई थानों के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे । दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को हाईवे से हटाया गया है । बताया जा रहा है कि आरपीएस राजेन्द्र गुर्जर की यह पहली पोस्टिंग थी। इस हादसे के बाद पुलिस महकमें में शोक छा गया है। हादसे की सूचना सबसे पहले पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। वहां से सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे थे। आरपीएस अफसर राजेन्द्र गुर्जर अचेत हालत में थे। वहीं महिला पुलिस अधिकारी कुछ होश में थीं। उन्हें बचाने के प्रयास किए जा रहे है। टोल प्लाजा से कुछ पहले यह हादसा हुआ। टोल प्लाजा की एंबुलेंस से ही दोनों अफसरों को अस्पताल ले जाया गया।

पत्रिका 29 Mar 2024 10:54 am

South Africa: दक्षिण अफ्रीका में बैरियर तोड़ते हुए पुल से नीचे गिरी बस, 45 यात्री जिंदा जले

South Africa: दक्षिण अफ्रीका के लिम्पोपो प्रांत में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां पर एक बस पुल से नीचे गिर गई जिसमें 47 यात्री सवार थे। इन 47 में से 45 यात्रियों की मौत गई है। जो दो लोग बचे हैं उनमें एक 8 साल की बच्ची भी शामिल है। जिसे हेलिकॉप्टर से लेजाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दक्षिण अफ्रीका ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (SABC) के मुताबिक मरने वाले सभी लोग (Easter piligrims Accident) पड़ोसी देश बोत्सवाना की राजधानी गैबोरोन से ईस्टर सम्मेलन के लिए एक चर्च जा रहे थे। गिरने के बाद बस में आग लगने से कई लोग जले एसएबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक ये हादसा साउथ अफ्रीका के लिम्पोपो (Lampopo) के मोकोपेन और मार्केन के बीच ममातलाकला पर्वत दर्रे में हुआ। प्रांत के परिवहन विभाग ने कहा है कि बस के ड्राइवर ने (South Africa Bus Accident) अचानक बस पर से नियंत्रण खो दिया जिससे बस लहरा गई और पुल के बैरियर को तोड़ते हुए लगभग 50 मीटर नीचे जा गिरी और नीचे गिरते ही उसमें आग लग गई। इसलिए किसी को भी बचने का मौका नहीं मिल पाया और मौके पर कई लोग जल गए। अभी भी कई लोगों के शव इसमें फंसे हुए हैं। विभाग का कहना है कि जलने की वजह से शवों की शिनाख्त नहीं हो पा रही है। वहीं कुछ शव अभी भी फंसे हुए हैं जिन्हें निकालने की पूरी कोशिश की जा रही है। बोत्सवाना भेजे जाएंगे सभी शव इस भीषण हादसे पर दक्षिण अफ्रीका की परिवहन मंत्री सिंदिसिवे चिकुंगा (Sindisiwe Chikunga) ने मृतकों के परिवारों को अपनी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने कहा है कि इस दुख की घड़ी वो और पूरी सरकार पीड़ितों के साथ है। मैं सभी ड्राइवर्स से ये अपील करना चाहती हूं कि ईस्टर के दौरान सड़कों पर बेहद जिम्मेदारी और सावधानी से गाड़ी चलाएं जिससे वो खुद भी बचे और दूसरों को भी बचाएं। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि जिन शवों को निकाला जा चुका है उन्हें बोत्सवाना वापस भेजा जाएगा और इस मामले की पूरी जांच बिठाई जाएगी। ये भी पढ़ें- गहरे समंदर में वैज्ञानिकों ने खोज डाली कई अद्भुत प्रजातियां

पत्रिका 29 Mar 2024 10:47 am

Rajasthan News : पाक विस्थापितों के बीच पहुंचे शेखावत, कांग्रेस पर बोला हमला

Rajasthan News : केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पाक विस्थापितों के बीच पहुंचे। उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब संसद में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर बहस चल रही थी, तब कांग्रेस के नेताओं ने धरना दिया। पूंजला की भाकर बस्ती में पाक विस्थापित हिंदू परिवारों के बीच शेखावत ने कहा कि आजादी के कुछ दिनों बाद ही पाकिस्तान में हिंदुओं का रहना बहुत कठिन हो गया था। राजनीति में आए 10 साल हुए हैं। उससे पहले भी 20-25 साल तक मुझे सीमा क्षेत्र में काम करने का मौका मिला। मुझे पाकिस्तान में रहने वाले हिंदुओं की हालत की जानकारी मिलती थी। उन्होंने कहा कि संसद में ओवरसीज सिटीजनशिप पर बहस के दौरान मैंने पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक आधार पर सताए जा रहे हिंदू, सिख, बौद्ध और जैन लोगों की आवाज उठाई थी। पहले दिन कोई नामांकन नहीं वहीं दूसरी तरफ लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए गुरुवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया आरंभ हो गई है। नामांकन के पहले दिन जोधपुर लोकसभा क्षेत्र से एक भी नामांकन प्रस्तुत नहीं किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार को जोधपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए एक भी नामांकन नहीं आया है। नामांकन प्रपत्र भरने की अंतिम तारीख 4 अप्रेल है। नामांकन के प्रथम दिन 16 व्यक्तियों ने 32 नामांकन पत्र लिए। यह भी पढ़ें- राजस्थान के आठ विधायक बने कांग्रेस के 'स्टार', लोकसभा चुनाव के लिए मिली बड़ी जिम्मेदारी

पत्रिका 29 Mar 2024 10:41 am

Bhojshala ASI Survey : भोजशाला सर्वे का 8वां दिन, आज नमाज का दिन इसलिए सुबह 6 बजे पहुंची टीम

मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित भोजशाला वर्सेज कमाल मौला मस्जिद में आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) की टीम द्वारा शुरु किए गए सर्वेक्षण का आज आठवां दिन है। हाईकोर्ट द्वारा दिए आदेश के तहत पुरातत्व विभाग की सर्वे टीम के साथ शुक्रवार 29 मार्च को दोनों पक्षों के लोगों के साथ सुबह 6:11 बजे भोजशाला पहुंची। बताया जा रहा है कि आज कमाल मौला मस्जिद में जुमे की नमाज का दिन है, जिसके चलते सर्वे टीम सुबह जल्दी पहुंची है। आज भी दिनभर सर्वे किया जाएगा। ASI टीम के साथ हिंदू पक्ष की ओर से याचिकाकर्ता आशीष गोयल, गोपाल शर्मा और मुस्लिम पक्ष की ओर से अब्दुल समद भी भोजशाला में दाखिल हुए हैं। इससे पहले गुरुवार को भी एएसआई टीम सुबह 7.52 बजे सर्वे कार्य करने के लिए भोजशाला पहुंची थी। इसी प्रकार भोजशाला में चल रहे सर्वे को शुक्रवार को 8वां दिन है। बीते आठ दिनों से ये सर्वे निर्बाध रूप से हर रोज चल रहा है। यहां तक कि सर्वे के पहले दिन यानी 22 मार्च शुक्रवार को जुमे की नमाज होने के बाद भी सर्वे कार्य नहीं रुका। वहीं 26 मार्च को मंगलवार होने की वजह से हिंदू दर्शनार्थियों की पूजा अर्चना और हनुमान चालीसा के पाठ के आयोजन पर भी सर्वे का कार्य जारी रहा। यह भी पढ़ें- आचार संहिता और कॉलेज में एग्जाम के दिन ABVP ने कैंपस में जमकर खेली होली, फुल वॉल्यूम में बजा डीजे आज 1 से 3 बजे के बीच जुमा की नमाज गौरतलब है कि हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ के निर्देश पर आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) ने पिछले शुक्रवार यानी 22 मार्च से सर्वे शुरू किया था। जबकि आज दोपहर को इसी स्थान पर बड़ी संख्या में मुस्लिम अपनी परंपरागत जुमे की नमाज भी अदा करेंगे। सर्वे प्रक्रिया प्रारंभ होने के बाद आज दूसरा शुक्रवार है।

पत्रिका 29 Mar 2024 10:34 am

सुधार लीजिए अपनी ये आदत , नहीं तो बन जाएंगे Blood pressure के मरीज

Can short sleep cause high blood pressure? : अगर आप रात में सात घंटे से कम सोते हैं, तो समय के साथ हाई ब्लड प्रेशर (High blood pressure) होने का खतरा बढ़ सकता है, यह एक नए अध्ययन के अनुसार सामने आया है। अमेरिकन कॉलेज ऑफ कार्डियोलॉजी के वार्षिक वैज्ञानिक सत्र में अपने ताजा निष्कर्षों को प्रस्तुत करते हुए शोधकर्ताओं ने बताया कि हालांकि पिछले अध्ययनों में नींद और हाई ब्लड प्रेशर के बीच संबंध पाया गया था, लेकिन रिपोर्ट में इसकी पुष्टि करने वाले सबूतों में एकरूपता नहीं थी। कम नींद लेने से हाई ब्लड प्रेशर का खतरा बढ़ जाता है Getting less sleep increases the risk of high blood pressure जनवरी 2000 से मई 2023 के बीच किए गए 16 अध्ययनों के आंकड़ों का विश्लेषण किया गया। इस अध्ययन में छह देशों के 10,44,035 लोगों को शामिल किया गया, जिन्हें पहले कभी हाई ब्लड प्रेशर (High blood pressure) की समस्या नहीं थी। यह भी पढ़ें- अनियंत्रित High blood pressure कर रहा है किडनी खराब! जानें कैसे Can short sleep cause high blood pressure? : अध्ययन के नतीजों से पता चला है कि कम नींद लेने से हाई ब्लड प्रेशर (High blood pressure) का खतरा बढ़ जाता है, भले ही उम्र, लिंग, शिक्षा, बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई), पहले से मौजूद ब्लड प्रेशर और धूम्रपान की आदत जैसे कारकों को ध्यान में रखा जाए। गौर करने वाली बात यह है कि जो लोग पांच घंटे से भी कम सोते थे, उनमें हाई ब्लड प्रेशर (High blood pressure) का खतरा ज्यादा पाया गया। सात घंटे से कम सोने वालों में हाई ब्लड प्रेशर का खतरा 7% बढ़ जाता है The risk of high blood pressure increases by 7% in those who sleep less than seven hours. अध्ययन में पाया गया कि सात घंटे से कम सोने वालों में हाई ब्लड प्रेशर (High blood pressure) होने का खतरा 7% बढ़ जाता है, वहीं यह जोखिम उन लोगों में 11% तक बढ़ जाता है जो बताते हैं कि वो पांच घंटे से भी कम सोते हैं। सात से आठ घंटे की नींद दिल के लिए भी सबसे अच्छी Seven to eight hours of sleep is also best for the heart. अध्ययन के मुख्य शोधकर्ता, ईरान के तेहरान हार्ट सेंटर में कार्डियोलॉजी के सहायक प्रोफेसर कावेह होससेनी का कहना है कि, हमने पाया कि ज्यादा देर सोने और हाई ब्लड प्रेशर (High blood pressure) के बीच भी संबंध है, लेकिन यह आंकड़ों के लिहाज से महत्वपूर्ण नहीं है। नींद के विशेषज्ञ जैसा सुझाव देते हैं, सात से आठ घंटे की नींद लेना आपके दिल के लिए भी सबसे अच्छा हो सकता है। यह भी पढ़ें- गर्भावस्था में उच्च रक्तचाप हो सकता है खतरनाक, समय पर लें इलाज मधुमेह और धूम्रपान से भी बढ़ता है हाई ब्लड प्रेशर का खतरा Diabetes and smoking also increase the risk of high blood pressure उन्होंने बताया कि तुलनात्मक रूप से, मधुमेह और धूम्रपान से हाई ब्लड प्रेशर (High blood pressure) का खतरा कम से कम 20% बढ़ जाता है। शोधकर्ताओं ने पाया कि उम्र का इस संबंध से कोई लेना-देना नहीं है, क्योंकि नींद का पैटर्न उम्र के साथ बदलता रहता है। अध्ययन में शामिल लोगों की उम्र 35.4 साल से 60.9 साल के बीच थी और आधे से ज्यादा (61%) महिलाएं थीं। स्लीप एपनिया के कारण भी हो सकता है Can also be caused by sleep apnea अध्ययन में पाया गया कि जो महिलाएं बताती हैं कि वे सात घंटे से कम सोती हैं, उनमें पुरुषों की तुलना में हाई ब्लड प्रेशर (High blood pressure) का खतरा 7% ज्यादा होता है। अध्ययन में यह सुझाव दिया गया है कि लोगों को अपनी नींद के बारे में अपने डॉक्टर से बात करनी चाहिए, खासकर अगर उनकी नींद में दिक्कत होती है, जो कि स्लीप एपनिया के कारण भी हो सकता है। स्लीप एपनिया को हाई ब्लड प्रेशर (High blood pressure), स्ट्रोक और दिल की कोरोनरी धमनी की बीमारी के ज्यादा खतरे से जोड़ा गया है। दूसरी तरफ, हाई ब्लड प्रेशर (High blood pressure) से दिल की विभिन्न बीमारियों और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। हालांकि, इस अध्ययन की कुछ सीमाएं हैं। नींद की अवधि खुद बताए गए सवालों पर आधारित थी, इसलिए अध्ययन के दौरान इसमें बदलाव का आकलन नहीं किया गया।

पत्रिका 29 Mar 2024 10:32 am

Bank Holiday: इस बार Sunday को भी खुलेंगे बैंक, रविवार के दिन आम लोग Bank जाकर कर सकते हैं ये काम

Bank Holiday 2024: फाइनेंशियल ईयर (current financial year) 2023-24 रविवार को समाप्त होने वाला है। साल के आखिरी महीने में बैंकों में बहुत काम रहता है बुक्स ऑफ अकाउंट क्लोज करना होता है। नए वित्त वर्ष की शुरुआत करनी होती है, ऐसे में बैंक कर्मचारी आखिरी पल तक इसमें लगे रहते हैं। इसी के चलते भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सरकारी लेनदेन में शामिल सभी बैंकों को 30 मार्च और 31 मार्च 2024 को वीकेंड में खुले रहने के लिए कहा है। बैंकों को खुला रखने के केंद्रीय बैंक के फैसले से पता चलता है कि आयकर रिटर्न दाखिल करने या अन्य भुगतान करने के इच्छुक व्यक्ति रविवार को भी बैंक शाखा में जाकर ये काम कर सकते हैं। rbi ने जारी की ये अधिसूचना RBI अधिसूचना के अनुसार कुल 12 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के साथ-साथ 20 निजी क्षेत्र के बैंक और एक विदेशी बैंक। भारत सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023 में प्राप्तियों और भुगतानों से संबंधित सभी सरकारी लेनदेन के लिए रविवार, 31 मार्च, 2024 को सरकारी प्राप्तियों और भुगतान से संबंधित बैंकों की सभी शाखाओं को लेनदेन के लिए खुला रखने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि बैंकों को सलाह दी जाती है कि वे सरकारी व्यवसाय से संबंधित अपनी सभी शाखाएं रविवार, 31 मार्च, 2024 को खुली रखें। क्या 31 मार्च 2024 को बैंक सामान्य सेवाओं के लिए खुले रहेंगे? 1. RBI अधिसूचना बैंकों को 30 और 31 मार्च को डेली कामकाजी घंटों के दौरान अपने काउंटर को खुले रखने के लिए कहती है। सभी इलेक्ट्रॉनिक लेनदेन भी दोनों दिनों में जारी रहेंगे। 2. नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) और रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) सिस्टम के जरिए किए गए लेनदेन 31 मार्च 2024 की आधी रात तक सामान्य रूप से होते रहेंगे। ये भी पढ़ें: Delhi CM अरविंद केजरीवाल को पद से हटाने वाली याच‍िका खार‍िज, दिल्ली कोर्ट में पेश हुए मुख्यमंत्री

पत्रिका 29 Mar 2024 10:02 am

Mukhtar Ansari: काली बाग कब्रिस्तान में दफन होगा बाहुबली मुख्तार अंसारी, अब्बास अंसारी के पैरोल की मांग

Mukhtar Ansari: आज मुख्तार अंसारी को किया जायेगा सुपुर्दे खाक। मुहम्मदाबाद के काली बाग कब्रिस्तान मे उनके शव को दफनाया जायेगा। इसके पहले 3 डॉक्टरों का पैनल मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम करेगा। पूरे पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। इस बीच पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने किया उक्त कब्रिस्तान का निरीक्षण किया है। बांदा से गाजीपुर आज पहुंचेगा मुख्तार मुख्तार का शव गौरतलब है कि माफिया मुख्तार अंसारी की मौत बांदा में हुई। वह बांदा जेल में सजा काट रहे थे। मरने से पहले उसने खुद को स्लो पॉइजन अर्थात धीमा जहर देने की बात की थी। इसलिए 9 डॉक्‍टरों का पैनल दोपहर 2 बजे तक पोस्टमार्टम करेगा। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई जाएगी ताकि हर पहलू की जांच की जा सके। इसके बाद शव परिवार को सौंपा जाएगा। कहां दफनाया जाएगा माफिया मुख्तार मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 29 मार्च यानी शुक्रवार की दोपहर 2 बजे बांदा में पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार अंसारी के शव को परिवार को सौंपा जाएगा। इसके बाद उसे उसके पैतृक निवास गाजीपुर लाया जाएगा। यहीं पर उसी कब्रिस्तान में उसकी कब्र खोदी जाएगी जहां उसके कई पुश्तों की कब्रे हैं। छोटा बेटा पढ़ेगा मौत का फातिहा मुख्तार का बड़ा बेटा अब्बास अंसारी कासगंज जेल में है। इसलिए छोटा बेटा उमर अंसारी अंतिम संस्कार के वक्त मौजूद रहेगा। मुख्तार की बीवी भी फरार है। इसलिए उसके आने के आसार भी नहीं हैं। वहीं उमर अंसारी ने मीडिया से बातचीत में बोला कि अब्बास अंसारी के पैरोल के लिए कोर्ट से मांग की जाएगी जिससे पिता को मिट्टी दे सकें

पत्रिका 29 Mar 2024 10:02 am

राजस्थान के इस शहर में विधायक ने की 'गधों' की सिफारिश, जानिए पूरा मामला

Rajasthan News : सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन यह सच है कि जोधपुर शहर विधायक ने निगम उत्तर में ‘गधों’ को बढ़ाने के लिए अनुशंषा की है। विधायक अतुल भंसाली ने शहर के भीतरी इलाकों में, जहां वाहन नहीं जा सकते, वहां पर सफाई व्यवस्था के लिए कचरा उठवाने के लिए गधों का टेंडर निकालने की अनुशंषा की है। गधों के जरिए होती है सफाई दरअसल, भीतरी शहर में ब्रह्मपुरी, खागल जैसे इलाकों में आज भी गधों के जरिए ही कचरा अस्थाई डंपिंग स्टेशन तक लाया जाता है। वहां पर गधों की मांग बढ़ती जा रही है। इस बीच शहर विधायक ने बजट बैठक में गधों के लिए टेंडर निकालने के लिए कहा। साथ ही इसकी अनुशंषा भी की है। नगर निगम हर वर्ष करीब 60 लाख रुपए का टेंडर गधों के लिए अलग से करता है। वर्तमान की बात करें तो इस वर्ष निगम उत्तर की ओर से गधों के लिए 65 लाख रुपए का टेंडर तीन साल के लिए जारी किया गया है। इसके तहत शहर के विभिन्न वार्डों में 65 गधे लगाए गए हैं। निगम ने लगाए 65 गधे, जरूरत 200 की निगम की ओर से जहां पर मशीनों के मार्फत सफाई नहीं हो सकती, उन वार्डों में गधों को लगाया गया था। निगम सूत्रों के मुताबिक अब ब्रह्मपुरी, खागल सहित अन्य वार्डाें में जहां पर गधों के जरिए कचरा उठाकर लाया जाता है, वहां पर अभी 65 गधे लगाए गए हैं, जबकि इन वार्डाें में अब करीब 200 गधों को लगाने की आवश्यकता है। समय के साथ आबादी बढ़ने से कचरा भी ज्यादा हो रहा है। इसलिए गधों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए। यह भी पढ़ें- Rajasthan News : जोधपुर की गर्मी और सूखे रीजन में तेंदुआ नहीं बनाता अपनी टेरटरी!

पत्रिका 29 Mar 2024 9:58 am

कहीं वो किसी और की तो नही हो गई, शक में प्रेमी ने कर दिया खौफनाक कांड

जिले में एक युवती की दर्दनाक हत्या कर लाश मिलने की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया।बेलीपार थाना क्षेत्र के महावीर छपरा चौराहे के पास पूर्व प्रधान के घर चौका बर्तन का काम करने वाली आंचल (18) की बुधवार की रात में दुपट्टे से गला कसकर हत्या कर दी गई। मौत के बाद उसके चेहरे को ईंट से कुचला गया। पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गई। जांच में कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा ली और प्रेमी को दबोच लिया। खबर है कि पूछताछ में आरोपी प्रेमी ने हत्या की बात कबूल कर ली है। आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर पुलिस पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक, गीडा थाना क्षेत्र के शुक्लहिया गांव निवासी सुभाष मद्धेशिया की बेटी आंचल अपने ननिहाल महावीर छपरा में रहती है। यहीं पर शिव प्रकाश शाही के घर पर ही वह काम करती थी। बुधवार को शिव प्रकाश का परिवार ससुराल चला गया था। आंचल शाम को 5:00 बजे अपने ननिहाल गई और कुछ देर बाद वापस चली आई। पूर्व प्रधान शिव प्रकाश शाही के अनुसार, उनके मामा बगल के मकान में दूसरी मंजिल पर रहते हैं, देर शाम करीब 7:30 बजे आंचल घर का सारा काम निपटाकर गेट में ताला बंद कर चाबी मामा को देकर घर चली गई। बृहस्पतिवार सुबह जब वह काम पर नहीं आई तो हम लोग खोजने लगे, इस बीच मेरे टीन शेड वाले घर में उसका शव होने की सूचना पाकर पुलिस को सूचना दी। आंचल चार बहन एक भाई में दूसरे नंबर पर थी। मां रेखा, सभी बहनों व भाई तथा पिता सभी का रो रोकर बुरा हाल है। घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम ने एक ईंट ,रस्सी का टुकड़ा व गले में पहने दुपट्टे व जगह-जगह की रेट जमीन पर खून के सैंपल को जांच के लिए सुरक्षित किया है। घटना के बाद पुलिस ने जांच के आधार पर गांव के ही एक युवक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने हत्या का राज उगल दिया। एसपी साउथ जितेंद्र कुमार के मुताबिक, आरोपी युवक की आंचल से बात-चीत होती थी। लेकिन, अब जयपुर से आने पर उसे संदेह होने लगा था कि आंचल की दोस्ती किसी और से हो गई है। उसने रात में मिलने के लिए बुलाया था और वहीं पर बातचीत के दौरान बहस होने पर उसने दुपट्टा से गला कसकर हत्या कर दी। फिर उसे लगा कहीं वह बच न जाए, इस वजह से ईंट से सिर पर हमला कर फरार हो गया था।

पत्रिका 29 Mar 2024 9:57 am

आज से करीला मेला शुरू:प्रशासन ने भी मां जानकी से सफल आयोजन की मन्नत मांगी, पंचमी पर रहेगी सबसे अधिक भीड़

मां जानकी धाम करीला में लगने वाला तीन दिवसीय मेला आज (शुक्रवार) से प्रारंभ हो गया है। मेला के सफल आयोजन के लिए प्रशासन ने भी मां जानकी से मन्नत मांगी है। इस मेले में तीनों दिन श्रद्धालु माता जानकी के दर्शन करने के लिए आएंगे। साथ ही अपनी मन्नत पूरी होने पर राई नृत्य होगा तो वही कुछ श्रद्धालु मन्नत मांगेंगे। पहाड़ी के आसपास लगी दुकानें झूला करीला मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं तीन दिनों तक लगने वाले इस मेले में पहाड़ी के आसपास काफी दुकानें सजी हुई हैं साथ ही झूला भी लगे हैं। करीला पहाड़ी के एक हिस्से में पूरी तरह से बाजार सजा गया है। पहाड़ी पर आकर्षक लाइट लगाई गई है जो रात के समय झिलमिल रही है। वहीं पहाड़ी के ऊपर श्रद्धालुओं की धूम रहेगी एवं राई नृत्य होगा। कल मुख्यमंत्री करेंगे माता के दर्शन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करीला में माता जानकी के दर्शन करने के लिए आएंगे। मुख्यमंत्री रंग पंचमी के दिन यानी कि शनिवार को दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे। सीएम के आगमन के संबंध में भी सभी प्रकार की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया भी माता जानकी के दर्शन करेंगे।

दैनिक भास्कर 29 Mar 2024 9:57 am

राजस्थान के 5 जिलों में जोरदार आंधी और बारिश का अलर्ट, यहां देखें IMD की वेदर फॉरकास्ट रिपोर्ट

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पहले राज्य के मौसम में बदलाव आ गया है। सुबह आंशिक बादल छाए और नम हवाएं चली। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार चौबीस घंटे में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिसके असर से दो दिन के दौरान जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, कोटा, भरतपुर, जिलों के कुछ भागों में हल्की बारिश संग मेघगर्जना के आसार है। इधर, गुरुवार को सर्वाधिक तापमान कोटा में 41 डिग्री दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 39 डिग्री दर्ज किया गया। रात का न्यूनतम तापमान भी बढ़ा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पहले राज्य में रात का न्यूनतम तापमान भी बढ़ गया। राजधानी जयपुर में सबसे अधिक 26 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। इसके अलावा बाड़मेर, जोधपुर और डूंगरपुर में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया। यह भी पढ़ें : IMD ALERT: प्रचंड गर्मी के बाद बरसात से मिलेगी राहत, इन जिलों में आया बारिश का अलर्ट विक्षोभ से पहले सीकर में बदला मौसम पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पहले सीकर के मौसम में बदलाव आ गया है। सुबह आंशिक बादल छाए और नम हवाएं चली। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार चौबीस घंटे में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिसके असर से दो दिन के दौरान सीकर, चूरू व झुंझुनूं सहित कई जिलों में हल्की बारिश संग मेघगर्जना के आसार है। सीकर में गुरुवार सुबह से गर्मी के तेवर नरम रहे। नम हवाएं चलने से तेज गर्मी से कुछ राहत रही। हवाओं की रफ्तार कम होने से शाम को गर्मी से कुछ राहत रही। फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री व अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री और सीकर में अधिकतम तापमान 38 डिग्री व न्यूनतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया गया।

पत्रिका 29 Mar 2024 9:55 am

आचार संहिता और कॉलेज में एग्जाम के दिन ABVP ने कैंपस में जमकर खेली होली, फुल वॉल्यूम में बजा डीजे

मध्य प्रदेश के श्योपुर में स्थित पीजी कॉलेज में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों द्वारा बिना अनुमति डीजे बजाकर होली खेलने के मामले में जमकर बवाल हुआ है। आचार संहिता लगी होने और कॉलेज में परीक्षाएं होने के बावजूद कॉलेज भवन में डीजे बजाकर रंग गुलाल उड़ाने पर एनएसयूआई के छात्रों ने हंगामा कर दिया। हंगामा देख कॉलेज प्राचार्य डॉ.विपिन बिहारी शर्मा को शिकायत कर पुलिस बुलानी पड़ी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कॉलेज परिसर में बज रहा डी.जे जब्त कर लिया। सात ही होली खेलने और हंगामी करने वाले छात्रों को जमकर फटकार लगाई। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरुवार की दोपहर 12 बजे के आसपास अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्रों ने कॉलेज के बैडमिनटन कोर्ट परिसर में होली कार्यक्रम रख लिया, जबकि कॉलेज में एग्जाम चल रहा था। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर डीजे भी बजाया। इस दौरान कुछ छात्रों ने विरोध जताया, वहीं एनएसयूआई से जुड़े छात्र भी मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया। कुछ देर के लिए तो दोनों संगठन आमने सामने आ गए। यह भी पढ़ें- तेल निकालने की मशीन में फंसकर युवक की मौत, 2 घंटे फंसी रही लाश, कचरा गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल कॉलेज परिसर में हुआ जमकर हंगामा एनएसयूआई कार्यकर्ता प्राचार्य डॉ.विपिन बिहारी शर्मा के पास पहुंचे और कार्यक्रम बंद कराने की बात कही। इस दौरान कार्यकर्ता प्राचार्य के कार्यालय में हंगामा करने लगे। इसपर प्राचार्य शर्मा ने हंगामा कर रहे एनएसयूआई छात्रों को फटकारते हुए कार्यालय से बाहर किया। साथ ही विद्यार्थी परिषद के छात्रों को भी कार्यक्रम बंद करने के लिए कहा। लेकिन एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने उनकी बात नहीं मानी और कार्यक्रम जारी रखा। इसपर प्राचार्य ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं को कॉलेज परिसर से बाहर निकालकर मामला शांत कराया। दोपहर 2 बजे से होनी थी परीक्षा मौजूदा समय में कॉलेज में एग्जाम शुरु हो गए हैं। गुरुवार की दोपहर 2 बजे से भी कॉलेज में एग्जाम भी होने थे। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव की आचार संहिता भी लगी हुई है। बावजूद इसके शासकीय महाविद्यालय में इस तरह के आयोजन ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। दोनों संगठनों के अलावा कॉलेज में मिले अन्य छात्र-छात्राओं का कहना था कि इस तरह के हुड़दंग और हंगामें से शैक्षणिक माहौल तो खराब होता ही है, साथ ही नियमित कॉलेज आने वाले छात्र-छात्राएं भी कॉलेज आने से कतराते हैं, विशेषकर छात्राओं को काफी दिक्कतें होती है। यह भी पढ़ें- आदिवासी गीतों पर शिवराज का ऐसा डांस नहीं देखा होगा, बताया क्यों भाजपा में आ रहे कांग्रेसी, VIDEO क्या कहती है पुलिस ? मामले को लेकर श्योपुर कोतवाली उपनिरीक्षक सुरेश धाकड़ ने बताया कि, हमें कॉलेज की ओर से सूचना मिली थी, तो हम वहां पहुंचे। कॉलेज में कुछ छात्र होली खेल रहे थे, उन्हें हमने बाहर कर दिया और हिदायत देकर भगा दिया। वहीं डीजे को भी हमने जब्त कर लिया है। प्राचार्य ने कही ये बात वहीं, शासकीय पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ.विपिन बिहारी शर्मा ने कहा कि हमारे इस तरह के कार्यक्रम की हमसे कोई अनुमति नहीं ली गई। कुछ दिन पूर्व कुछ छात्र हमारे पास आए और तिलक होली के लिए कह रहे थे तो हमने बाहर टीनशेड में तिलक होली के लिए मौखिक कहा था। लेकिन ये बिना अनुमति डीजे लगाकर होली खेलने लगे। हमने कार्यक्रम बंद करा दिया और पुलिस भी बुला ली। यह भी पढ़ें- MPEB Alert : बिजली उपभोक्ता ध्यान दें, मीटर में छेड़खानी पड़ेगी भारी, 3 साल की जेल के साथ लगेगा भारी जुर्माना प्राचार्य ने दबाव में आकर बुलाई पुलिस- ABVP एबीवीपी जिलाध्यक्ष आशुतोष मित्तल ने कहा कि हमारे संगठन के कार्यक्रम सभी जगह चल रहे हैं और उसी के तहत कॉलेज में कार्यक्रम रखा था। इसके लिए हमने प्राचार्य से मौखिक अनुमति ली थी। हमारी गलती ये हो गई कि हम लिखित में अनुमति नहीं ले पाए। परीक्षा 2 बजे से थी और हम साढ़े 12 बजे ही कार्यक्रम बंद करने वाले थे, लेकिन प्राचार्य ने पता नहीं, किसके दबाव में आकर पुलिस बुला ली। छात्रों की शिकायत पर लिया एक्शन- NSUI वहीं दूसरी तरफ एनएसयूआई जिलाध्यक्ष प्रदीप जाट ने कहा कि, कॉलेज में बड़ी संख्या में छात्राएं आती है और मौजूदा समय में कॉलेज में एग्जाम चल रहे हैं। लेकिन कॉलेज प्रबंधन इस तरह के आयोजनों की अनदेखी करता है। हमसे छात्राओं ने इसकी सूचना दी तो हमने एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को विरोध दर्ज कराने के लिए भेजा था और प्राचार्य से शिकायत की।

पत्रिका 29 Mar 2024 9:55 am

कलेक्टर बोले- क्षतिग्रस्त मोबाइल टावर जल्द कराएं दुरुस्त:कोंडागांव में नक्सलियों ने लगा दी थी आग; 5 किलोमीटर के दायरे में नेटवर्क ठप

कोंडागांव जिले के ग्राम केजंग में नक्सलियों ने जिओ के टावर को आग के हवाले कर दिया था, जिसकी वजह से यहां 5 किलोमीटर के दायरे में नेटवर्क ठप है। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने क्षतिग्रस्त मोबाइल टावर को जल्द से जल्द सुधारने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने कहा कि 19 अप्रैल को इलाके में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। ऐसे में गांववालों की सुविधा के लिए जल्द मोबाइल टावर ठीक कराया जाए। इसके लिए उन्होंने मोबाइल कंपनी के अधिकारियों को निर्देशित किया है। ये है पूरी घटना बयानार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम केजंग में बुधवार रात नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया था। आसपास के लोगों ने बताया कि 4 से 5 की संख्या में नक्सली आए थे और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतीष भार्गव ने घटना की पुष्टि की थी। इसके अलावा नक्सलियों ने यहां बैनर भी बांध दिया था। बैनर में केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ लिखा गया है। नक्सलियों ने लिखा है कि हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कहने वाली आरएसएस और भाजपा से देश को खतरा है। इससे देश को बचाना होगा। उन्होंने लिखा 23 मार्च को भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव की 93वीं शहादत दिवस के मौके पर साम्राज्यवाद, कॉर्पोरेट और सैन्यीकरण के खिलाफ विरोध दिवस धूमधाम से संपन्न हुआ। बयानार एरिया कमेटी के भाकपा माओवादियों ने नक्सली ऑपरेशन बंद करने की मांग की, साथ ही ब्राह्मण हिंदुत्व फासीवाद की बात कहते हुए इसका विरोध किया। बता दें कि शासन-प्रशासन ने कई नक्सल प्रभावित गांवों में मोबाइल टावर खड़े कर दिए हैं, जिससे नक्सली बौखलाए हुए हैं। वे नेटवर्क को तोड़ने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।

दैनिक भास्कर 29 Mar 2024 9:54 am

She News - संगीत मेरा पैशन...सुबह की शुरुआत रियाज के साथ

मेरे परिवार का कोई म्यूजिकल बैकग्राउंड नहीं है लेकिन मुझे स्कूल टाइम से ही गाने का शौक था। स्कूल में कल्चरल प्रोग्राम में भाग लेती थी और जब परिवार के साथ कहीं बाहर जाते तो मैं पूरे रास्ते गाती हुई जाती थीं। मुझे गाते देखकर पापा को लगा कि यदि मैंने संगीत की शिक्षा ली तो और बेहतर गा सकूंगी। यह कहना है भोपाल की सिंगर आकृति मेहरा का जिनका नया म्यूजिक एल्बम तेरी यादों में .... अप्रेल में रिलीज होने वाला है। इसकी शूटिंग सूरत में हुई है। क्षेत्रीय भाषाओं में भी करना है गायन आकृति ने बताया कि उन्होंने उस्ताद सरवत हुसैन से शास्त्रीय संगीत सीखा, फिर बॉलीवुड गाने की ओर रुख किया। हाल ही में उन्हें अयोध्या स्थित राम मंदिर में भी प्रस्तुति देेने का अवसर मिला। वह कहती हैं कि उन्हें तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम गाने भी बेहद पसंद हैं और जब भी मौका मिलेगा वह इन भाषाओं में भी गाने गाना चाहती हैं। मशहूर बॉलीवुड सिंगर जावेद अली के साथ डुएट सॉन्ग ‘इश्क हुआ’ कर चुकी आकृति कहती हैं कि वह भविष्य में अरिजीत सिंह के साथ गाना चाहती हैं। उनके इस गाने में एरिका फर्नाडिस और सूरज जुमानी ने एक्टिंग की थी और यह गाना गत वर्ष वेलेंटाइन वीक में ट्रेंड में रहा। उन्हें श्रेया घोषाल और जोनिता गांधी भी पसंद हैं। उनका कहना है कि जल्द ही उनके कुछ और प्रोजेक्ट भी आने वाले हैं। हमेशा दें अपना बेस्ट भारतीय टेलीविजन के मशहूर और प्रतिष्ठित 19वें आईटीए अवॉर्ड में प्यारो मध्य प्रदेश की प्रस्तुति दे चुकी आकृति ने सिविल इंजीनियरिंग की है। उन्हें लता मंगेशकर सुगम संगीत अवॉर्ड, एसडी बर्मन सुरमणि अवॉर्ड, थाइलैंड में इंटरनेशनल गोल्ड स्टार मिलेनियम अवॉर्ड समेत कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं। उन्होंने भोजपुरी फिल्म में भी प्लेबैक किया है। उनका मानना है कि सोशल मीडिया के जरिए लोगों को पहचान मिल रही है। उन्होंने भी यूट्यूब पर अपना चैनल शुरू किया था, जिससे उन्हें पहचान मिली। वह कहती हैं कि आपको जो मिल रहा है उसमें अपना बेस्ट देते रहना चाहिए। ये आपको आगे लेकर जाएगा। संगीत उनके लिए थैरेपी की तरह है जिसका वह प्रतिदिन रियाज करती हैं।

पत्रिका 29 Mar 2024 9:54 am

Bareilly News: पुलिस ने पति को पीटा तो दुष्कर्म पीड़िता ने थाने में खाया जहर, रिपोर्ट दर्ज कराने आई थी महिला

नवाबगंज इंस्पेक्टर के गले की फांस बना मामला तो महिला के पति को छोड़ा, लिखी रिपोर्ट

अमर उजाला 29 Mar 2024 9:54 am

आबादी के मामले में जल्द भारत और चीन को भी पछाड़ देगा ये देश! अप्रवासियों से बढ़ी मुश्किलें

ओटावा। वर्तमान में भारत दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला देश (Largest Populated Country) बना हुआ है। बीते साल उसने पछाड़ा था। अब एक और देश इन दोनों को पछाड़ने वाला है। उस देश की आबादी में बीते साल रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है और इस बढ़ती जनसंख्या का मुख्य कारण है यहां पर अप्रवासियों की संख्या बढ़ना जो सबसे ज्यादा भारत से ही जा रहे हैं। हम बात कर रहे हैं कनाडा की। जी हां कनाडा (Canada) की आबादी 2023 में 4.07 करोड़ के रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। आबादी में यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से अस्थायी आप्रवासन का परिणाम है। देश की आबादी में पिछले साल 12 लाख से अधिक लोग जुड़े, जो 2022 की तुलना में 3.2 प्रतिशत अधिक है। 1957 के बाद से ये सबसे बड़ी बढ़ोतरी बताई गई है। बीते साल वर्ष कनाडा की जनसंख्या (Canada Population) वृद्धि का विशाल हिस्सा (97.6%) अंतरराष्ट्रीय प्रवासन (स्थायी और अस्थायी आप्रवासन दोनों) से आया और शेष (2.4 %) बढ़ोतरी प्राकृतिक रूप से हुई। कनाडा में गहराया आवासीय संकट आप्रवासियों (Immigration) की बढ़ती आमद से यहां आवास संकट गहराने लगा है, जिससे घरों की कीमतें बढ़ी हैं। अर्थशास्त्रियों और बैंक ऑफ कनाडा के अनुसार जनसंख्या वृद्धि ने देश के प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद के आंकड़ों और उत्पादकता के स्तर को भी नीचे गिरा दिया है। यह लगातार ऐसा दूसरा वर्ष था जब अस्थायी आप्रवासन ने जनसंख्या वृद्धि को बढ़ावा दियाद्ध वहीं एनपीआर (गैर-स्थायी निवासियों) की शुद्ध वृद्धि के साथ यह लगातार तीसरा साल था। सीमा तय कर हालात से निपटने की कोशिश अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की 2021 की रिपोर्ट के अनुसार कनाडा (Canada Population) ने अपनी श्रम शक्ति और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए आप्रवासन पर काफी भरोसा किया। तीन वर्ष पहले इसकी लगभग एक चौथाई आबादी कनाडा में जन्म न लेने वाले निवासियों की थी। यह जी7 देशों में उच्चतम स्तर है। हालांकि पिछले कुछ महीनों में ट्रूडो की उदार सरकार ने हर साल कनाडा में आने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों और एनपीआर की संख्या को सीमित करने के उपायों के जरिए दबाव का मुकाबला करने की कोशिश की है। आप्रवासी आबादी का बड़ा हिस्सा भारतीय कनाडा की आप्रवासी आबादी का बड़ा हिस्सा भारतीय प्रवासियों का है। एक लाख से अधिक भारतीय हर साल कनाडा में स्थायी निवासी के रूप में बसते हैं। 2013-2022 के बीच कनाडा में बसने वाले भारतीयों की संख्या तीन गुना से अधिक हो गई है। 2013 में कनाडा में स्थायी नागरिकता लेने वाले भारतीयों की संख्या 32,828 थी। 2022 में यह तादाद 260 फीसदी बढ़कर 1,18,095 हो गई। हालांकि पिछले साल भारत और कनाडा के बीच तनाव के कारण स्टडी परमिट की संख्या में 41 प्रतिशत की गिरावट आई। कनाडा में रहने वाले गैर-स्थायी निवासी - 2024 की शुरुआत में 2,661,784 एनपीआर रह रहे थे कनाडा में- 2,332,886 परमिट धारक शामिल थे कुल गैर-स्थायी निवासियों में - 3,28,898 काम या स्टडी परमिट के साथ या उसके बिना शरण के दावेदार थे स्रोत: स्टैट्सकैन सर्वाधिक आबादी वाले कनाडाई प्रांत जनसंख्या ओंटारियो 15,992,501 क्यूबेक 9,028,071 ब्रिटिश कोलंबिया 5,639,715 स्रोत: स्टेटिस्टा ये भी पढ़ें- किस देश में है सबसे शुद्ध पानी, कहां ठहरता है भारत

पत्रिका 29 Mar 2024 9:53 am

कभी कुत्ते छोड़ती,कभी सिलेंडर पर बैठती:रायपुर में बच्चे की आड़ लेकर भी पुलिस को डराती थी लेडी डॉन; इस बार ड्रामा फेल,पति समेत अरेस्ट

रायपुर पुलिस ने लेडी डॉन और उसके पति को गिरफ्तार किया है। ये महिला इतनी खतरनाक है कि पुलिस जब भी उसे गिरफ्तार करने जाती तो कभी कुत्ते छोड़ देती थी तो कभी गैस सिलेंडर खोलकर उस पर बैठ जाती। ये देखकर पुलिस वाले किसी अनहोनी के डर से पीछे हट जाते और महिला बचने में सफल हो जाती। इस पर रायपुर समेत आसपास के दूसरे जिलों में 17 केस दर्ज हैं। मौदहापारा की मुस्कान रात्रे यदु बीते कुछ महीनों से पति प्रिंस यदु के साथ हीरापुर कबीर नगर इलाके में रह रही थी। मुस्कान लंबे समय से नशे के कारोबार से जुड़ी हुई थी, लेकिन इसे पकड़ने में पुलिस के भी पसीने छूट गए। आखिरकार गुरुवार (28 मार्च) को घेराबंदी कर पुलिस मुस्कान और उसके पति को पकड़ने में कामयाब रही। पुलिस को लंबे समय से थी तलाश कबीर नगर पुलिस 21 अक्टूबर 2023 को दर्ज हुए नारकोटिक्स मामले में जांच कर रही थी। इस मामले में उसे सोहेल खान, मुस्कान रात्रे और प्रियेश उर्फ प्रिंस यदु की तलाश थी। सोहेल खान गिरफ्तार हो चुका था, लेकिन मुस्कान रात्रे अपने पति प्रिंस यदु के साथ फरार थी। गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि वह अपने हीरापुर वाले घर में है। पुलिस को देखकर शुरू किया ड्रामा सूचना पर कबीर नगर पुलिस की टीम मुस्कान और उसके पति को पकड़ने के लिए रवाना हुई। पुलिस बल मौके पर पहुंचा तो मुस्कान ने ड्रामा करना शुरू कर दिया। इस बार पुलिस ने उसे और उसके पति प्रिंस को डराने की कोशिश करने से पहले ही पकड़ लिया। दोनों को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तारी से बचने अपनाती थी हथकंडे इससे पहले पुलिस जब भी मुस्कान को पकड़ने पहुंची थी तो वह गिरफ्तारी से बचने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाती। कभी वो गैस सिलेंडर पर बैठ जाती तो कभी पुलिस वालों को पालतू कुत्तों से डराने की कोशिश करती थी। एक बार तो उसने खुद को बचाने के लिए अपने बच्चे को भी ढाल बनाया था। नशे की सप्लाई के लिए काम पर रखे कई लड़के मुस्कान रात्रे ने नशे का सामान बेचने के लिए कई लड़कों को काम पर रखा था। ये कुरियर बॉय की तरह ग्राहकों के पास नशे का सामान डिलीवर करने का काम करते थे। इसके टारगेट कई नाबालिह युवक-युवतियां थे, जिन्हें ये नशे की लत लगवा रही थी।

दैनिक भास्कर 29 Mar 2024 9:53 am

VIDEO : पुश्तैनी कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा मुख्तार अंसारी का शव, सड़कों से लेकर गलियों तक छाया सन्नाटा

पुश्तैनी कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा मुख्तार अंसारी का शव, सड़कों से लेकर गलियों तक छाया सन्नाटा

अमर उजाला 29 Mar 2024 9:52 am

SOG ने मेवाड़ यूनिवर्सिटी में दी दबिश:पड़ताल के बाद डॉक्यूमेंट्स अपने साथ ले गए, आरपीएससी की हिंदी लेक्चरर भर्ती-2022 में फर्जी डिग्री का मामला

आरपीएससी की हिंदी लेक्चरर भर्ती-2022 में फर्जी डिग्री से नियुक्ति पाने के मामलें में एसओजी की टीम ने गंगरार स्थित मेवाड़ यूनिवर्सिटी में दबिश दी। गुरुवार को कई घंटों की जांच पड़ताल के बाद वहां से कई टीम अपने साथ डॉक्यूमेंट्स लेकर गई है। बता दे कि फर्जी डिग्री से नियुक्ति के मामले में पकड़े गए आरोपियों ने मेवाड़ यूनिवर्सिटी से फर्जी डिग्री लेने की बात स्वीकार की थी। जानकारी में आया कि जयपुर एसओजी की टीम ने गुरुवार को मेवाड़ यूनिवर्सिटी में दबिश दी है। यहां कई घंटों की जांच पड़ताल की है। रात को एसओजी की टीम ने मेवाड़ यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डिपार्टमेंट से कई सारे जरूरी डॉक्यूमेंट्स प्राप्त किए, जिन्हें एसओजी अपने साथ लेकर गई है। आगे इस बारे में गहनता से जांच की जा रही है। यह था मामला दरअसल, आरपीएससी की हिंदी लेक्चरर भर्ती-2022 में फर्जी डिग्री से नियुक्ति पाने के मामले में एसओजी ने सांचौर निवासी कमला विश्नोई और ब्रह्माकुमारी को गिरफ्तार किया था। जांच में आरोपियों के भाइयों की ओर से फर्जी डिग्री उपलब्ध करवाने की बात सामने आई थी। जिसके बाद एसओजी ने दोनों अभ्यर्थियों के भाई दलपत सिंह और सुरेश विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया था। पुछताछ में दोनों ने रूपये देकर चित्तौड़गढ़ की मेवाड़ यूनिवर्सिटी से फर्जी डिग्री लाने की बात स्वीकार की थी। जिसके बाद आज एसओजी की टीम ने मेवाड़ यूनिवर्सिटी में दबीश दी है।

दैनिक भास्कर 29 Mar 2024 9:51 am

चोटिला में मिनी उर्स आयोजित:दुल्लेशाह बाबा की मजार पर चादर चढ़ा मांगी खुशहाली

हजरत पीर दुल्लेशाह बाबा का मिनी उर्स गुरुवार को चोटिला में अकीदत के साथ मनाया। चोटिला इंतेजामिया कमेटी के सदर अमजद अली रंगरेज ने बताया कि उर्स क़ो लेकर लंगर आयोजित किया। उसके बाद रोजा इफ्तार कराया। मेला संयोजक नूर अली रंगरेज ने बताया कि माहे रमजान में बाबा की चौखट पर हजारों जायरीन मुरादें लेकर आए। दिनभर जायरिनों का आना-जाना लगा रहा। मजार पर उन्होंने चादर चढ़ा परिवार की खुशहाली की दुआ की। इस दौरान दरगाह को आकर्षक रूप से सजाया गया। दिलभर चोटिला दरगाह में मेला भरा रहा। पाली सहित आसपास के कई गांवों से लोग पहुंचे। जिशान अली रंगरेज ने बताया कि कार्यक्रम में मुस्लिम समाज के सदर हकीम भाई, सचिव रफीक गौरी, मेहबूब टी, सदर तारिक चूड़ीगर, एडवोकेट असलम खान, कलीम अख्तर, फैयाज बुखारी, आबिद चढ़वा आदि का सहयोग रहा।

दैनिक भास्कर 29 Mar 2024 9:51 am

हाईटेक नर्सरियों से मिलेगी एक रुपये में पौध:उद्यान विभाग तैयार करा रहा नर्सरी, किसानों के बीजों को किया जाएगा तैयार

आगरा में हाईटेक नर्सरी बन रही है। इस नर्सरी से किसानों को 12 महीने सब्जियों की पौध मिलेगी। उद्यान विभाग और मनरेगा से सहयोग से तैयार हो रही नर्सरी में 5 लाख पौध तैयार कर किसानों को दी जाएगी। पॉली हाउस बनाए जा रहे हैं। इजराइली तकनीक से पौध तैयार की जाएगी। किसान नर्सरी से एक रुपये में पौधे ले सकेंगे।उद्यान विभाग के उप निदेशक धर्मपाल यादव ने बताया कि सरकार की योजना है। जिसके तहत हर जनपद में दो-दो हाईटेक नर्सरियां तैयार की जा रही हैं। आगरा में डौकी में एक हेक्टेयर क्षेत्र में नर्सरी तैयार हो चुकी है। अब खेरागढ़ के अटा गांव में तैयार की जा रही है। डौकी गांव वाली नर्सरी में पौध तैयार हो चुकी हैं और किसान ले भी चुके हैं। यहां से ट्रायल के रूप में टमाटर, बंद गोभी, खीरा, तरबूजा आदि की पौध किसानों को दी गई है। अटा गांव में नर्सरी बन रही है। खराब नहीं होंगे बीजइन नर्सरियों में इजराइली तकनीक से पौध तैयार की जाएगी। किसान जिन महंगी सब्जियों के बीज खरीद कर लाते हैं, वो कई बार मौसम या अन्य कारणों से पौध के रूप में विकसित नहीं हो पाते हैं। इन नर्सरियों में विशेष देखभाल में उन्हें तैयार किया जाएगा। कई सब्जियां ऐसी हैं, जिनका एक बीज 5 रुपये का आता है। ऐसे में कई बार किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हो जाता है। इन नर्सरियों में किसान अपने ही बीज देंगे, लेकिन पौध के रूप में विभाग के एक्सपर्ट उन्हें तैयार करेंगे। इन नर्सरियों को मिनी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भी कह सकते हैं। इस तरह तैयार होती है पौधपहले थर्माकोल की बड़ी ट्रे को एल्यूमिनियम के फ्रेम में लगाया जाता है। इसमें कोको पिट, वर्मीकुलाइट और परलाइट का मिक्सचर भरा जाता है। इस ट्रे में छेद होते हैं। इसमें बीज डाले जाते हैं। इसमें जब बीज जम जाता है और पौधे का आकार लेता है। तब इस पौधे को निकालकर खेतों में रोपा जाता है। खेतों का हो सही इस्तेमालधर्मपाल यादव का कहना है कि सरकार की योजना है कि किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले। आगरा प्रदेश में आलू की पैदावार में नंबर वन पर है। आलू के साथ ही किसान सब्जियों की तरफ भी प्रेरित हों। इन नर्सरियों में टमाटर, शिमला मिर्च, हरी मिर्च, लाल पत्ता गोभी, बीज रहित खीरा, लाल और पीली शिमला मिर्च आदि सब्जियों की पौध 12 महीने तैयार की जाएंगी।

दैनिक भास्कर 29 Mar 2024 9:51 am

पुलिस ने युवकों और बाइक की पहचान:नगर परिषद क्षेत्र में बदमाशों ने चौपहिया वाहनों में तोड़फोड़ कर फैलाई दहशत

सवाई माधोपुर नगर परिषद क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्वों ने चौपहिया वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। जिससे यहां एक बारगी दहशत का माहौल पैदा हो गया। दरअसल, गुरुवार शाम को दो युवकों ने मानटाउन थाना क्षेत्र के बजरिया इलाके में कुछ कारों के कांच तोड़ दिए। जिससे बाद यह युवक कोतवाली थाना क्षेत्र में जा पहुंचे। यहां पहुंचकर भी इन युवकों ने कई कारों के कांच तोड़ दिए। फिलहाल पुलिस घटना के CCTV फुटेज के आधार पर युवकों की तलाश में जुटी हुई है। घटना को लेकर मानटाउन थानाधिकारी राधारमण गुप्ता का कहना है कि घटना को लेकर एक रिपोर्ट दर्ज हुई है। पुलिस ने दोनों युवकों की पहचान कर ली है। युवकों की पल्सर बाइक के नम्बर भी ट्रेस कर लिये गए। जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर लोगों का कहना है कि दोनों युवकों का सद्दाम बिहारी गैंग से सम्बन्ध है। बीते दिन सद्दाम बिहारी की हाई कोर्ट जयपुर से जमानत हुई थी। जिसके बाद दोनों युवकों ने सवाई माधोपुर में दहशत फैलाने के उद्देश्य यह तोड़फोड़ की थी। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए युवकों के वांछित ठिकानों पर दबिश देने रही है। जिससे युवकों को गिरफ्तार किया जा सके।

दैनिक भास्कर 29 Mar 2024 9:50 am

झज्जर के तलवारबाज संदीप ने तमिलनाडु में जीते मेडल:व्यक्तिगत में रजत तो टीम स्पर्धा में गोल्ड, रोहतक में 2 साल से कर रहा अभ्यास

झज्जर जिले के गांव रेढूवास व हाल रोहतक के शास्त्री नगर निवासी संदीप मोर ने तमिलनाडु के कोयंबटूर में आयोजित 16वीं राष्ट्रीय फेंसिंग चैंपियनशिप में व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत पदक और फेंसिंग की टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। खेलों में संदीप का सफर तब शुरू हुआ जब उन्होंने 2019 में दुबई में विश्व चैंपियनशिप में 400 मीटर दौड़ में भारत का प्रतिनिधित्व किया। कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करने के बावजूद, वह एक पैरा एथलीट के रूप में अपनी क्षमता का प्रदर्शन करते हुए 5वां स्थान हासिल करने में सफल रहे। जिंदर देवी और छत्तर सिंह के घर जन्मे संदीप के खेल के प्रति जुनून ने उन्हें विभिन्न विषयों में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित किया। हालांकि घुटने में चोट लगने के बाद, उन्होंने फेंसिंग करना शुरू कर दिया। तब से बेहतर प्रदर्शन करते हुए उपब्धियां हासिल की। संदीप ने 1500 मीटर रिले दौड़ में राष्ट्रीय स्वर्ण पदक जीता था। रोहतक के लाढ़ौत रोड स्थित शास्त्री नगर निवासी संदीप मोर वर्तमान में ईएसआईसी स्वास्थ्य विभाग में एक सरकारी कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं। बहनें भी अच्छी खिलाड़ीउनकी छोटी बहन पूजा ने भी कई मेडल जीते हैं, जिनमें 2023 में चीन में एशियाई पदक और 19 राष्ट्रीय पदक, 3 खेलो इंडिया पदक और 2 अंतर्राष्ट्रीय पदक हासिल किए। वहीं पांच बार राष्ट्रीय चैंपियन का ताज भी पहना। एक और छोटी बहन स्वीटी ने भी ड्रेगन गेम के जल खेल अनुशासन में पदक अर्जित किया। संदीप के बड़े भाई दीपक मोर भी बॉलीवुड फिल्मों में अभिनेता हैं। 2 साल से कर रहे अभ्याससंदीप वर्तमान में रोहतक के राजीव गांधी खेल परिसर में फेंसिंग का अभ्यास करते हैं। वे दो वर्ष से तलवारबाजी में सक्रिय रूप से अभ्यास कर रहे हैं। संदीप ने सरकार से आग्रह किया कि एथलीटों को पुरस्कार राशि का भुगतान समय पर किया जाए। इससे उनके और उनकी बहन पूजा जैसे एथलीटों को आगामी टूर्नामेंटों के लिए बेहतर तैयारी करने में मदद मिलेगी, क्योंकि पिछले दो वर्षों की पुरस्कार राशि अभी भी सरकार के पास लंबित है। संदीप और पूजा सहित मोर परिवार की कुल पुरस्कार राशि एक करोड़ रुपए से अधिक है और वे अपनी अच्छी मान्यता की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

दैनिक भास्कर 29 Mar 2024 9:50 am

Baba Tarsem Singh Murder: हत्‍यारों के नेपाल के रास्ते विदेश भागने की आशंका, अलर्ट; 10 बिंदुओं में पढ़ें पूरा घटनाक्रम

Baba Tarsem Singh Murder बाबा तरसेम सिंह की हत्या के बाद हत्यारोपित शूटरों के नेपाल के रास्ते विदेश भागने की आशंका है। इसे देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर है। गुरुवार को बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद बाइक सवार शूटर डेरा कार सेवा के भीतर के रास्ते से होते हुए बाबा टहल सिंह चैरिटेबल अस्पताल की ओर फरार हो गए थे।

जागरण 29 Mar 2024 9:49 am

Chhattisgarh Tourist Places: दुर्गम स्थल चैतुरगढ़ है अलौकिक और प्राकृतिक दृश्यों से भरपूर

धीरे-धीरे इसकी लोकप्रियता बढ़ने लगी है। इसकी खास वजह पक्की सड़क भी है, गाड़ियां बड़े आराम से गेट तक पहुंच जाती है।

दैनिक जागरण 29 Mar 2024 9:49 am

Kangana Ranaut: भाजपा प्रत्याशी कंगना रनोट आज से करेंगी हिमाचल में चुनाव अभियान की शुरुआत

Kangana Ranaut भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट को चुनावी मैदान में उतारा है। बीते दिनों कंगना दिल्ली भाजपा आलाकमान से मिलने गई थीं। वह आज वापस लौटेंगी और चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगी। कंगना लाहुल स्पीति विधानसभा क्षेत्र में अपने लिए जनसमर्थन जुटाएंगी और रवि ठाकुर के पक्ष में प्रचार भी करेंगी।

जागरण 29 Mar 2024 9:49 am

NSUI के राष्ट्रीय सचिव बने हनी बग्गा:देश भर में 21 लोगों की हुई  नियुक्ती, बग्गा बोले- जिम्मेदारियों को ईमानदारी से निभाऊंगा

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन NSUI के आईसीसी के जनरल सेक्रेटरी के.सी वेणुगोपाल राष्ट्रीय सचिव की सूची जारी की गई इस सूची में छत्तीसगढ़ के छात्र नेता हनी बागा को राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया है। हनी बग्गा लगातार 12 वर्षों से छात्र राजनीति में सक्रिय रहे हैं प्रगति कॉलेज में कॉलेज अध्यक्ष 2012 में नियुक्त किया गया था, 2014 से कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय में छात्र संघ के प्रभारी के रूप में कई वर्षों तक काम किया। पहले राष्ट्रीय संयोजक थे बग्गा कुशाभाऊ ठाकरे विवि में बग्गा सक्रिय छात्र राजनीती से जुड़े रहे हैं। विश्वविद्यालय चुनाव को NSUI प्रत्याशियों को विश्वविद्यालय चुनाव प्रभारी के रूप में जितवाया और रायपुर ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष के रूप में 5 वर्षों तक कार्य किया अभी लगातार 2 वर्षों से राष्ट्रीय संयोजक के रूप में काम कर रहे थे। ईमानदारी से निभाऊंगा जिम्मेदारी- बग्गा नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव हनी बग्गा ने कहा लगातार 12 वर्षों से छात्र राजनीति में कार्य किया हूं विभिन्न जिम्मेदारी संगठन द्वारा दी गई है सभी जिम्मेदारियां को मेहनत और ईमानदारी से कार्य करने का प्रयास किया आज देश के सबसे बड़े छात्र संगठन भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) में राष्ट्रीय सचिव के रूप में नियुक्त किया है। राष्ट्रीय और प्रदेश के नेतृत्व को यह विश्वास दिलाता हूं कि आने वाले समय में एनएसयूआई को मजबूत करने के लिए पूरी ईमानदारी के साथ प्रयास करूंगा।

दैनिक भास्कर 29 Mar 2024 9:47 am

दूषित पानी से फैला पीलिया, 15 बीमार:पांढुर्ना के खेड़ीकला में फैल रहा पीलिया, कलेक्टर की फटकार के बाद गांव में पहुंची टीम

पांढुर्ना जिला मुख्यालय से महज सात किमी दूर खेड़ीकलां में दूषित पानी ने ग्रामीणों की सेहत बिगाड़ दी है। लगातार दूषित पानी के सेवन से गांव के 15 लोग पीलिया के शिकार हो चुके है। इनमें से पांच को सिविल अस्पताल में भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है। गुरुवार को ग्रामीणों ने मरीजों की सूची के साथ कलेक्टर अजय देव शर्मा से शिकायत की थी। कलेक्टर की फटकार के बाद सरकारी महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। कलेक्टर के निर्देश पर गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम खेड़ीकलां पहुंची थी। जहां ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पाइप का बाल्व लीक होने से लोगों को घरों में दूषित पानी की सप्लाई हो रही है। जिससे वे बीमार पड़ रहे है। विभागों ने नहीं ली सुध ग्रामीणों की माने तो विगत 20 दिनों से दूषित पेयजल की आपूर्ति हो रही है। शिकायत के बाद भी पंचायत, जनपद, स्वास्थ्य अमले ने सुध नहीं ली है। बीमारों की संख्या बढ़ने पर ग्रामीणों ने कलेक्टर से ही शिकायत की है। आज जाएगी पीएचई की टीम पीएचई के सहायक यंत्री सुभाष गाड़गे का कहना है कि इस मामले की जानकारी मुझे देर शाम को मिली थी। पेयजल सप्लाई की जवाबदारी पंचायत की है। शुक्रवार को लीकेज बॉल्व की मरम्मत कराई जाएगी। इसके अलावा पानी का सैंपल लिया जाएगा। ताकि ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिल सके।

दैनिक भास्कर 29 Mar 2024 9:46 am

Indore News: इंदौर की सड़कों पर बिछी फूलों की चादर, हर घर से हुआ पालकी का पूजन

Indore News: द्वारकापुरी से निकली प्रभात फेरी में भक्तों ने गाई साई की महिमा।

दैनिक जागरण 29 Mar 2024 9:46 am

हाल-ए-ग्रीनपार्क: स्टूडेंट गैलरी में घास, न्यू प्लेयर पवेलियन के सोफे तक फटे, बदहाल स्टेडियम...ये है स्थिति

कानपुर में अंतरराष्ट्रीय ग्रीनपार्क स्टेडियम इन दिनों बदहाली की स्थिति में है। कई साल से मेंटीनेंस न होने से स्टेडियम की कुर्सियां उखड़ने लगी हैं। स्टूडेंट गैलरी में उगे छोटे-छोटे पौधे और घास बयां कर रही है कि यहां सालों से कोई नहीं आया है।

अमर उजाला 29 Mar 2024 9:45 am

Lok Sabha Elections 2024 : कभी ‘हाथ’ थामने की होड़ थी, अब ‘कमल’ खिलाने की

Lok Sabha Elections 2024 : कहते हैं कि ‘समय बड़ा बलवान।’ भाजपा पर ये कहावत इन दिनों सौ फीसदी लागू हो रही है। क्या अभिनेता, क्या खिलाड़ी और क्या उद्योगपति। जिसे देखो भगवा रंग में रंगने को आतुर नजर आ रहा है। उम्मीद है सेलिब्रिटी के कोटे में टिकट मिला तो जीतने के पूरे चांस हैं। पार्टी बनी तो शुरुआती दौर में सभी सीटों पर मजबूत उम्मीदवारों का टोटा रहता था। सेलिब्रिटी भी तब जुड़ने को तैयार नहीं होते थे। बोलबाला कांग्रेस का जो था। समर्पित कार्यकर्ताओं के कट रहे हैं टिकट सब जानते हैं कि ये सेलिब्रिटी सिर्फ विचारधारा से प्रेरित होकर नहीं आ रहे हैं। भाजपा के बड़े नेता इन सेलिब्रिटी के आने से भले गद्गद् हों, पर जमीनी कार्यकर्ता दिल से खुश नहीं। उनको लगता है कि बाहरी लोगों के आने से समर्पित कार्यकर्ताओं के टिकट कट रहे हैं। पिछले चुनाव में जीतने वाले कई सेलिब्रिटी के टिकट इस बार कटे हैं। क्योंकि वे न संसद में कहीं दिखे और न सड़क पर नजर आए। कार्यकर्ताओं की पीड़ा यही है कि जिन नव आगंतुओं को टिकट मिल रहे हैं, उनके सक्रिय रहने की कोई गारंटी नहीं है। कमल का हाथ थामने की होड़ आखिरी टिकट बंटने तक आने का सिलसिला यों ही चलते रहने की उम्मीद है। वैसे भी राजनीति आने-जाने का दूसरा नाम है। जब, जिस पार्टी की चल रही होती है, तब उधर बहार छाई रहती है। एक जमाने में कांग्रेस का ‘हाथ’ थामने की होड़ रहती थी तो आज ‘कमल’ खिलाने की प्रतिस्पद्र्धा चल रही है। इसलिए आज भाजपा में शामिल होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, चाहे टिकट की आस में या बिना किसी शर्त के। यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024 ख्वाहिशें, अरमान और जन्नत की हकीकत यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024 4 पूर्वांचल की 27 सीटें तय करेंगी यूपी में राजनीति की दशा-दिशा, मोदी-योगी की पुरवइया बयार का रुख बदलना चुनौती

पत्रिका 29 Mar 2024 9:45 am

बिना अनुमति सभा करने पर BJP-RLD कार्यकर्ताओं पर FIR:थानाध्यक्ष ​​​​​​​बोले- मजिस्ट्रेट ने दर्ज कराया मुकदमा, जिसमें 2 नामजद और 100 अज्ञात शामिल हैं

मुजफ्फरनगर के शाहपुर कस्बे के राजकीय महाविद्यालय में भाजपा और रालोद कार्यकर्ताओं पर बिना अनुमति सभा करने पर कार्रवाई हुई है। पुलिस ने दो नामजद सहित 100 अज्ञात लोगों के विरुद्ध धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया। एफटीसी मजिस्ट्रेट नागेंद्र सिंह ने शाहपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उन्होंने बताया कि बुधवार की शाम लगभग साढ़े तीन बजे राजकीय महाविद्यालय में भाजपा और रालोद कार्यकर्ताओं ने सभा का आयोजन किया। इसमें हाजी अनवर कुरैशी व रणतेज आदि के अलावा लगभग 100 व्यक्तियों ने भागीदारी की। सभा करने के लिए प्रशासन से अनुमति नहीं ली गई थी। सभा की वीडियोग्राफी कराई गई है। पुलिस ने मजिस्ट्रेट की तहरीर पर निषेधाज्ञा की धारा 144 के उल्लंघन पर धारा 188 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस कर रही है जांचथानाध्यक्ष ब्रजेश शर्मा ने बताया कि एफटीसी मजिस्ट्रेट की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है। आदर्श चुनाव आचार संहिता लगने के बाद निषेधाज्ञा उल्लंघन का यह पहला मुकदमा दर्ज किया गया है। दो लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार शीघ्र आरोपियों के विरुद्ध आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। विवेचना के बाद ही अज्ञात आरोपियों के बारे में जानकारी मिल पाएगी।

दैनिक भास्कर 29 Mar 2024 9:45 am

Muzaffarnagar: ट्रैक्टर-ट्रॉली में पड़े मिले दो सगे भाइयों के शव, मचा कोहराम, परिजनों ने हाईवे किया जाम

मुजफ्फरनगर मेंपुरकाजी क्षेत्र के गांव हरीनगर में दो सगे भाइयों के शव ट्रैक्टर-ट्रॉली में लदी खोई में पड़े मिले। वहीं,गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए जाम लगा दिया।

अमर उजाला 29 Mar 2024 9:45 am

मार्च में ही आग बरसा रहा सूरज, 10 दिन में 9 डिग्री चढ़ा पारा

यह पारा पिछले 10 दिनों में 9 डिग्री सेल्सियस की छलांग लगाकर चढ़ा है। 19 मार्च को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस था, जो 29 मार्च को 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। यह बढ़ती गर्मी लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। तेज धूप ने किया बेहाल गुरुवार को सुबह से ही तेज धूप निकली रही। दिन चढ़ने के साथ-साथ गर्मी भी बढ़ती गई। दोपहर के समय तो बाहर निकलना मुश्किल हो गया। लोग गर्मी से बेहाल हो गए। मौसम वैज्ञानिक भी हैरान मौसम वैज्ञानिक भी इस अचानक बढ़ी गर्मी से हैरान हैं। डॉ. मुकेश चंद्र ने बताया कि इस बार सर्दी काफी देर तक रही, लेकिन होलिका दहन के बाद अचानक पारा चढ़ने लगा। उन्होंने बताया कि अमूमन मार्च महीने में पारा 32 से 34 डिग्री तक रहता है, लेकिन एकाएक पारा चढ़ने से लोगों की समस्या काफी बढ़ गई है। गर्मी से बचने के लिए सावधानियां - घर से निकलते समय तौलिया से सिर ढक कर चलें। - अधिक पानी पीएं। - धूप में निकलने से बचें। - बाहर निकलते समय सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें। - ढीले-ढाले और हल्के रंग के कपड़े पहनें।

पत्रिका 29 Mar 2024 9:45 am

शराब सप्लाई करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार:सीएसटी की टीम ने पकड़ा चार शराब के सप्लायरों को,भारी मात्रा में शराब बरामद

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। सीएसटी की टीम ने गलतागेट, विश्वकर्मा,सांगानेर सदर एवं कानोता थाना इलाके में एक साथ कार्रवाई की। चार थानों में अलग-अलग एफआईआर दर्ज की पुलिस ने चोर बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों के पास से अवैध देशी शराब के दस पेटी, एक परिवहन में प्रयुक्त दोपहिया वाहन जब्त किया। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को मध्य नजर रखते हुए सीएसटी ने अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान के तहत गलता गेट, विश्वकर्मा,सांगानेर सदर एवं कानोता थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिनियम में चार प्रकरण दर्ज कर उमेश शर्मा निवासी जयसिंहपुरा खोर,कमल विडावत निवासी विश्वकर्मा जयपुर, अखिलेश निवासी टोडारायसिंह जिला टोंक हाल सांगानेर जयपुर और कान्हाराम मीणा निवासी कानोता जयपुर को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से अवैध देशी शराब जब्त की गई। ये लोग शराब की दुकानों के बंद होने के बाद शराब बेचते,ऑन लाइन शराब की सप्लाई करते। इन के ठिकानों पर सर्च के दौरान शराब की कई बोलते मिली। इस पर सभी बदमाशों के खिलाफ आबकारी अधीनियम में कार्रवाई की गई। जयपुर सिटी में शऱाब माफिका काफी समय से एक्टिव होकर काम कर रहा हैं। ये लोग ऑन लाइन से लेकर होम डिलीवरी तक कर रहे हैं। जिस पर थाना पुलिस और सीएसटी को इन के खिलाफ एक्शन के लिए कहा गया हैं।.

दैनिक भास्कर 29 Mar 2024 9:43 am

मुख्तार का गाजीपुर आने का अरमान रह गया अधूरा:2021 में पंजाब से जिस B-वारंट पर आया था मुख्तार, गाजीपुर कोर्ट में नहीं हो सकी फिजिकली पेशी

बांदा में 28 मार्च को हार्ट अटैक से माफिया मुख्तार अंसारी की मौत हो गई। हालांकि, इसी के साथ ही मुख्तार की जीते जी अपने गृह जनपद गाजीपुर आने की अंतिम इच्छा भी पूरी नहीं हो सकी। लगभग 7 साल पहले मुख्तार गाजीपुर जेल से बांदा जेल शिफ्ट किया गया था लेकिन इसके बाद उसकी वापसी अब कफन में ही हो रही है। ऐसा नहीं है कि उसने या उसकी पैरवी करने वालों ने कोशिश नहीं कि लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद मुख्तार गाजीपुर नहीं आ सका। मुख्तार ने कई दरखास्त दी, जज के आगे गिड़गिड़ाया, कोर्ट में गुहार लगाई और हर संभव कवायद की। MP-MLA कोर्ट ने फिजिकली पेशी पर तलब किया गया लेकिन प्रशासनिक मजबूरियां मुख्तार को गाजीपुर न पहुंचा सकीं। हालात यह रहे कि उसे अपनी मां के अंतिम संस्कार में भी आने का मौका नहीं मिला। सिलसिलेवार तरीके से जानें आखिर क्यों मुख्तार गाजीपुर नहीं आ पाया... सपा और बसपा सरकार में मुख्यमंत्रियों के करीबी मुख्तार अंसारी को 2017 में भाजपा की सरकार आने के बाद गाजीपुर से बांदा जेल में शिफ्ट किया गया। 2018 में उसने हार्ट अटैक का ड्रामा रचा और आनन-फानन में प्रशासन ने उसे लखनऊ के PGI में भर्ती कराया। जहां डाक्टर्स ने अंसारी को पूरी तरह फिट बताया था। फिर मुख्तार को बांदा जेल में शिफ्ट कर दिया गया और वह लगातार 26 माह तक बांदा जेल में कैद रहा। 2020 में माफिया मुख्तार अंसारी एक मामले के वारंट में पेशी पर पंजाब गया और रोपड़ जेल उसका ठिकाना बना। मुख्तार अंसारी को बांदा जेल से 21 जनवरी 2020 को पंजाब के रोपड़ जिला के रूपनगर जेल में शिफ्ट किया गया था। करीब 54 बार मुख्तार को उत्तर प्रदेश के केस में वापस लाने का प्रयास किया गया लेकिन हर बार तारीख मिलती रही। जज ने भी केस में ट्रायल के चलते जेल को न्यायिक रिमांड दे दी और यूपी पुलिस बैरंग लौट आई। मुख्तार ने पंजाब में कारोबारी से मांगी थी रंगदारी जनवरी 2019 में पंजाब और दिल्ली-एनसीआर में रियल एस्टेट बिजनेसमैन से मुख्तार अंसारी ने फोन कर रंगदारी मांगी थी। उसे कारोबार करने के लिए करोड़ों रुपए रंगदारी देने की बात कही। इस मामले में कारोबारी ने पुलिस से शिकायत की और मुख्तार अंसारी के खिलाफ तहरीर दी। मुख्तार अंसारी उस समय बांदा की जेल में ही बंद था और उस पर जेल से ही फोन करने का आरोप था। पंजाब पुलिस केस दर्ज होने के 15 दिनों के भीतर प्रोडक्शन वारंट लेकर बांदा पहुंची और मुख्तार को लेकर आई। कोर्ट में पेशी के बाद जज ने न्यायिक हिरासत दे दी और तब से मुख्तार रोपड़ जेल में ही महीनों बंद रहा। सुप्रीम कोर्ट में आमने सामने आ गई थी यूपी-पंजाब सरकार पंजाब की जेल से यूपी लाने के बाद इसी बांदा जेल में मुख्तार अंसारी रखा गया था। मुख्तार अंसारी के रसूख को इस बात से समझा जा सकता है कि उसके लिए यूपी और पंजाब की सरकारें सुप्रीम कोर्ट में भिड़ गई थीं। दोनों सरकारों को सु्प्रीम कोर्ट में शपथ पत्र देना पड़ा था। पंजाब सरकार मुख्तार अंसारी को अपने यहां की जेल में रखना चाहती थी। जबकि यूपी की योगी सरकार मुख्तार अंसारी को यूपी लाकर उसके अपराधों में ट्रायल कराकर सजा दिलाना चाहती थी। कोर्ट में आरोप लगाया कि ट्रायल और सजा से बचने के लिए ही मुख्तार पंजाब की जेल में रहना चाहता था। बता दें कि पंजाब की रोपड़ जेल में महीनों बंद रहने के बाद माफिया पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को योगी सरकार 6 अप्रैल 2021 में यूपी लेकर आई थी। योगी सरकार ने गाजीपुर जिला कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक मुख्तार को यूपी लाने की लड़ाई लड़ी। महीनों बाद कोर्ट की निगरानी में मुख्तार यूपी आया, बांदा जेल में उसे रखा गया और सरकार ने मामलों के ट्रायल तेज किए। बी-वारंट पर पेश नहीं हो सका मुख्तार गाजीपुर पुलिस ने मुख्तार अंसारी को यूपी लाने के लिए सबसे ज्यादा पसीना बहाया। गाजीपुर, मुहम्मदाबाद की पुलिस ने कई बी-वारंट पंजाब पुलिस को भेजे। दरोगा और सिपाहियों ने रोपड़ जेल जाकर वारंट तामीला कराए और मुख्तार को ले जाने की अपील की लेकिन हर बार कोई ना कोई कानून पेंच फंसाकर पंजाब सरकार ने मुख्तार को भेजने से इनकार कर दिया। ऐसा एक दो बार नहीं 54 बार हुआ, वहीं कई बार तो मुख्तार वर्चुअल पेशी पर भी नहीं आया। सुप्रीम कोर्ट में मुख्तार की पेशी के लिए गाजीपुर पुलिस का बी-वारंट मजबूत हथियार बना। जिस बी-वारंट को सरकार और पुलिस ने आधार बनाकर मुख्तार को बांदा जेल पहुंचाया उस केस में मुख्तार फिजिकली पेश नहीं हो सका। उसके लिए MPMLA कोर्ट ने कई बार फिजिकली पेशी का आदेश दिया, बांदा जेल को पत्र भी भेजा लेकिन पेशी फिर भी नहीं हो सकी। पेशी पर लाने को लेकर चलती रही कवायद गाजीपुर से बी-वारंट पर मुख्तार को पेश कराने के लिए जिस बी-वारंट पर गाजीपुर लाया गया, उसमें अंतिम सांस तक मुख्तार की फिजिकली पेशी गाजीपुर कोर्ट में नहीं हो सकी। गाजीपुर जिला जेल से जाने के बाद मुख्तार अंसारी फिर लौटकर कभी गाजीपुर नहीं आ सका। मुख्तार अंसारी को पेशी पर लाने के लिए कई बार तैयारी की गई। जिला प्रशासन और पुलिस ने उसकी पेशी का खाका तैयार किया। उसे लाने के लिए कोर्ट में पुख्ता इंतजाम भी किए गए लेकिन बांदा जेल से रवानगी नहीं हो सकी। एडीजे की चेतावनी और जेल अधीक्षक को नोटिस के बाद हर हाल में मुख्तार की गवाही का आदेश दिया गया। इसके बाद तत्कालीन एसीएस होम अवनीश अवस्थी ने अधिकारियों के साथ वर्चुअली मीटिंग और मुख्तार को पेश करने की तैयार की गई। फोर्स के साथ उसको लाने और लौटाकर ले जाने के दो रूट तैयार किए गए। फोन आया और टल गई मुख्तार की रवानगी मुख्तार अंसारी को बांदा जेल से गाजीपुर जिला सत्र न्यायालय की एमपीएमएलए कोर्ट में पेशी पर लाने की तैयारियां पूरी हो गई थी। सर्दी की रात में मुख्तार को तैयार किया गया और बांदा से जौनपुर शिफ्ट करने की प्लानिंग तय हुई। अगली सुबह कड़ी सुरक्षा और पुख्ता इंतजाम के बीच गाजीपुर में पेश करने की बात फाइनल हुई। इसके लिए वाराणसी जिला जेल, जौनपुर जिला जेल और गाजीपुर जिला जेल में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया। मुख्तार को रवाना करने से एक घंटे पहले ही अचानक एक फोन आया और फिर से मुख्तार को बैरक में बंद कर दिया गया। सूत्रों की माने तो प्रशासन को मुख्तार के गाजीपुर में न्यायिक हिरासत में रखे जाने का डर सता रहा था । मुख्तार से पहले अतीक और राजाभइया का ठिकाना रहा बैरक नंबर 15 मुख्तार अंसारी को गाजीपुर से बांदा जेल की बैरक नंबर 15 में शिफ्ट किया गया था। यह बैरक हाई सिक्योरिटी लेवल के चलते मुख्तार अंसारी से पहले कई बाहुबलियों का ठिकाना बना। मुख्तार अंसारी को 2017 में बांदा लाकर बैरक नंबर 15 में रखा गया। इसके बाद 06 अप्रैल 2022 को जब मुख्तार यूपी लौटा तो फिर उसे बैरक नंबर 15 में ही रखा गया। अंसारी से पहले 15 नंबर बैरक में पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया, पूर्व सांसद अतीक अहमद, सुरेश राणा, अनिल दुजाना और हरियाणा का सिंहराज भाटी भी रह चुका है।

दैनिक भास्कर 29 Mar 2024 9:43 am

बिल गेट्स ने पीएम मोदी से की मुलाकात, AI,क्लाइमेट चेंज समेत कई मुद्दों पर हुई बातचीत

माइक्रोसॉफ्ट के को फॉउन्डर बिल गेट्स ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। यह मुलाकात पीएम आवास पर हुई है। इस दौरान पीएम मोदी और बिल गेट्स के बीच फ्री-व्हीलिंग चैट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लेकर डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर और क्लाइमेट चेंज से निपटने के प्रयासों समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। पीएम मोदी से बातचीत में बिल गेट्स ने टेक्नोलॉजी को तेजी से अपनाने के साथ-साथ नेतृत्व करने की क्षमता के लिए भारतीयों की तारीफ की, जबकि पीएम मोदी ने माइक्रोसॉफ्ट के मालिक नमो ऐप पर फोटो बूथ का उपयोग करके सेल्फी लेने के लिए प्रोत्साहित किया। विज्ञान, हेल्थ समेत कई मुद्दों पर हुई बातचीत पीएम मोदी के साथ बिल गेट्स की बातचीत का वीडियो आज यानी 29 मार्च सुबह 9 बजे जारी किया गया, इसकी जानकारी खुद पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स के जरिए दी है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा आज सुबह 9:00 मेरे और बिल गेट्स के बीच विज्ञान, हेल्थ सेक्टर, क्लाइमेट समेत कई मुद्दों पर हुई विशेष चर्चा को टेलीकास्ट किया जाएगा। पीएम मोदी ने कही ये बातें सामने आए वीडियो में पीएम मोदी कहते हैं, ''इंडोनेशिया में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान दुनिया भर के प्रतिनिधियों ने देश में डिजिटल क्रांति के बारे में अपनी जिज्ञासा व्यक्त की। मैंने उन्हें समझाया कि हमने एकाधिकार को रोकने के लिए प्रौद्योगिकी का लोकतंत्रीकरण किया है। यह लोगों द्वारा और लोगों के लिए है .. वहीं, बिल गेट्स कहते हैं, यहां, यह डिजिटल सरकार की तरह है। भारत न केवल प्रौद्योगिकी को अपना रहा है बल्कि यह वास्तव में आगे बढ़ रहा है...

पत्रिका 29 Mar 2024 9:43 am

मुजफ्फरनगर में 27 नामांकन-पत्र निरस्त:चुनाव मैदान में 11 प्रत्याशी, नामांकन निरस्त होने पर एक निर्दलीय प्रत्याशी ने किया था हंगामा

मुजफ्फरनगर में दो दिन मुजफ्फरनगर लोकसभा चुनाव को बंपर नामांकन हुए। वहीं गुरुवार को 27 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र जांच में निरस्त हो गए। जिन प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त हुए उन्होंने विरोध जताया। एक निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन स्थल पर धरना दिया। पुलिस ने जबरन उठाया तो हंगामा हुआ। चरथावल विधायक पंकज मलिक और उनकी पत्नी पायल मलिक का नामांकन भी जांच में निरस्त हुआ है। सात मुस्लिम प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किए थे, वह सभी निरस्त हो गए हैं। अब केवल 11 प्रत्याशी चुनावी रण में हैं। 26 और 27 मार्च को कुल 38 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र जमा कराए गए थे। इनमें भाजपा-रालोद प्रत्याशी डा. संजीव बालियान, सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक और बसपा प्रत्याशी दारा सिंह प्रजापति भी शामिल हैं। गुरुवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप ने नामांकन पत्रों की जांच की। जांच टीम ने कमियां पाए जाने पर 27 नामांकन पत्र निरस्त कर दिए। पर्चा निरस्त होने पर शिवसेना नेता मनोज सैनी ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने दबाव में नामांकन पत्र निरस्त किया है, जिसकी शिकायत चुनाव आयोग में करेंगे। उपजिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया, जिन प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त हुए हैं, उन्हें पर्चा निरस्त होने की वजह लिखित में दी जा रही है। इनके नामांकन हुए निरस्त गौतम आनंद, प्रदीप कुमार, चरन सिंह, राज किशोर गर्ग, ओमपाल सिंह, नंद किशोर पुंडीर, नरेंद्र कुमार, मोहम्मद शाह आलम, सतीश, मानवेंद्र, आस मोहम्मद, सैय्यद नुसरत अब्बास, आदिल, मनोज सैनी, चंद्रवीर, लियाकत, सतीश कुमार, हंस कुमार, रणधावा, अंकित, सुशील, इमरान अली, शमीर, शेरखान, निर्मल प्रताप सिंह, पंकज कुमार मलिक, पायल मलिक। चुनावी रण में ये 11 प्रत्याशी डा. संजीव बालियान - भाजपा हरेंद्र मलिक - सपा दारा सिंह प्रजापति - बसपा नील कुमार - जय समता पार्टी कविता - राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (सत्य) बीरबल सिंह - विशाल जनता पार्टी अंकुर - निर्दलीय शशिकांत - निर्दलीय सुनील त्यागी - निर्दलीय रेशू शर्मा - निर्दलीय मनुज वर्मा - निर्दलीय

दैनिक भास्कर 29 Mar 2024 9:42 am

झारखंड बन रहा 'उड़ता पंजाब'? आपको बच्चों में ये लक्षण दिखें तो हो जाएं सावधान

RINPAS के मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ. विनोद ने Local 18 को बताया कि पिछले 3 महीने में 200 से अधिक युवा खासकर ब्राउन शुगर और अफीम की नशे की लत में यहां पहुंचे हैं. अब यह संख्या पिछले हफ्ते से और भी ज्यादा होती जा रही है.

न्यूज़18 29 Mar 2024 9:41 am

RCB vs KKR Playing 11: अल्जारी जोसेफ को बाहर कर इस दिग्गजा को मौका देगी RCB, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

Royal Challengers Bengaluru vs Kolkata Knight Riders, playing 11 team predicition: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वे सीजन का 10वां मुक़ाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में RCB की टीम विजयी रथ जारी रखना चाहेगी। वहीं KKR की निगाहें लगातार दूसरा मैच जीतने पर होंगी। RCB का यह इस सीजन तीसरा मैच है। इससे पहले उन्हें एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं केकेआर ने मात्र एक मुक़ाबला खेला है और उसे उसमें जीत मिली है। केकेआर के लिए फिल साल्ट, रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल शानदार फॉर्म में हैं। रसेल ने पहले मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक भी लगाया था। वहीं आरसीबी के लिए विराट कोहली ने अर्धशतक लगाया था। कोहली के अलावा फाफ डु प्लेसिस, अनुज रावत और दिनेश कार्तिक अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। गेंदबाजी की बात करे तो आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और यश दयाल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन अन्य गेंदबाजों को भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा। तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ का प्रदर्शन अबतक मिला जुला रहा है। ऐसे में रीस टॉप्ली को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है। दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर - फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (विकेट कीपर), दिनेश कार्तिक, अल्ज़ारी जोसेफ, मोहम्मद सिराज, मयंक डागर, यश दयाल कोलकाता नाइट राइडर्स- श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेट कीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, नितीश राणा, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती।

पत्रिका 29 Mar 2024 9:39 am

कांग्रेस ने बनाए 40 स्टार प्रचारक:गहलोत, पायलट, डोटासरा, जुली के साथ आधे नेता राजस्थान के

बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के लिए 40 नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया है। चुनाव आयोग को दी गई स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी गई है। स्टार प्रचारकों में आधे नेता राजस्थान के हैं, जबकि आधे केंद्रीय स्तर के नेता हैं। स्टार प्रचारकों में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, कन्हैया कुमार सहित 21 केंद्रीय नेताओं को शामिल किया गया है। राजस्थान से जिन 19 नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया गया है, उनमें प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व सीएम अशोक गहलोत, राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली, सीपी जोशी, मोहन प्रकाश, हेमाराम चौधरी, रघु शर्मा, हरीश चौधरी के साथ विधायकों को भी स्टार प्रचारक की जिम्मेदारी दी है। प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी भी स्टार प्रचारकों में हैं। स्टार प्रचारकों में विधायकों काे जगह, इसके जरिए सियासी संतुलन बनाने का प्रयास स्टार प्रचारकों में अलग अलग इलाके के विधायकों को भी शामिल किया है। हिंडोली से विधायक अशोक चांदना, फतेहपुर से विधायक हाकम अली और सूरतगढ़ विधायक डूंगरराम गेदर को स्टार प्रचारकों में शामिल किया गया है। इन विधायकों के जरिए जातीय समीकरणों को बैलेंस करने का प्रयास भी किया है। डूंगरराम गेदर कुमावत समाज के प्रमुख चेहरे हैं। नहरी क्षेत्र में प्रभाव है। हाकम अली शेखावाटी में कांग्रेस के प्रमुख मुस्लिम चेहरों में हैं। अशोक चांदना की गिनती हाड़ोती के प्रमुख चेहरों में होती है। कांग्रेस ने इन 40 नेताओं को बनाया स्टार प्रचारक मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सुखजिंदर सिंह रंधावा, गोविंद सिंह डोटासरा, रजनी पाटिल, टीकाराम जुली, अशोक गहलोत, सचिन पायलट, जितेंद्र सिंह, मोहन प्रकाश, डॉ. सीपी जोशी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, मुकुल वासनिक, सुखविंद्र सिंह ​सुक्खू, रणदीप सिंह सुरेजवाला, प्रमोद तिवारी, हरीश चौधरी, चरणजीत सिंह चन्नी, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, हेमाराम चौधरी, इमरान प्रतापगढ़ी, कन्हैया कुमार, पवन खेड़ा, वीरेंद्र सिंह राठौड़, अमृता धवन, नीरज डांगी, धीरज गुर्जर, रघु शर्मा, जिग्नेश मेवाणी, आलोक शर्मा, अल्का लांबा, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास, एनएसयूआई प्रभारी वरूण चौधरी, विधायक अशोक चांदना, हाकम अली, डूंगरराम गेदर, शिमला नायक और रामलाल मीणा। दूसरे फेज की नामांकन सभाओं में जाएंगे स्टार प्रचारक प्रदेश में अगले सप्ताह से स्टार प्रचारकों की सभाओं की शुरुआत होगी। अब तक की नामांकन सभाओं में स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल बड़े नेता गए हैं। गोविंद सिंह डोटासरा, अशोक गहलोत, सचिन पायलट और टीकाराम जुली अब तक पहले फेज की नामांकन सभाओं में गए हैं। अब दूसरे फेज की नामांकन सभाओं में दूसरे स्टार प्रचारक भी जाएंगे। 6 अप्रैल को खड़गे, राहुल, सोनिया की जयपुर में सभा और घोषणा पत्र की लॉन्चिंग कांग्रेस की 6 अप्रैल को जयपुर में बड़ी चुनावी सभा की तैयारी है। जयपुर की सभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और वरिष्ठ नेता रहेंगे। यह पहली बड़ी चुनाव सभा है, इस सभा में कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र जारी किया जाएगा। खड़गे,सोनिया गांधी और राहुल गांधी घोषणा पत्र को लॉन्च करेंगे। ये भी पढ़ें जयपुर में लॉन्च होगा कांग्रेस का चुनाव घोषणा पत्र:खड़गे, सोनिया और राहुल की 6 अप्रैल को सभा; 40 स्टार प्रचारक भी उतरेंगे मैदान में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का घोषणा पत्र इस बार जयपुर से लॉन्च होगा। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी 6 अप्रैल को जयपुर में कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र को लॉन्च करेंगे। तीनों नेता जयपुर में चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे। इस लोकसभा चुनाव में सोनिया, राहुल और खड़गे की यह पहली चुनावी सभा होगी। (पूरी खबर पढ़ें)

दैनिक भास्कर 29 Mar 2024 9:39 am

माफिया मुख्तार अंसारी का शव बांदा से गजीपुर इन जिलों से होकर गुजरेगा,ये है पूरा रुट मैप

Mukhtar Ansari Death: यूपी के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की गुरुवार को बांदा जेल में अचानक तबियत बिगड़ गई इसके बाद उसे बांदा मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया। मुख्तार की मौत कि ख़बर होते ही पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। सभी जिलों में पुलिस का पहरा बढ़ गया है। मिली जानकारी के मुताबिक माफिया मुख्तार अंसारी का 10 बजे से पोस्टमार्टम शुरू हो जाएगा। इस पोस्टमार्टम की पूरी वीडियो ग्राफी की जाएगी। पोस्टमार्टम के दौरान लखनऊ से आई पांच डाक्टरों की टीम भी रहेगी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया जाएगा परिवार वाले शव को बांदा से मोहम्मदाबाद गाजीपुर लेकर जाएंगे। बांदा से गाजीपुर की दूरी तकरीबन 400 किलोमीटर के आसपास है। ये होगा रुट बांदा से गाजीपुर ले जाते समय काफिले में 26 गाड़ियां होगी यह काफिला बांदा से फतेहपुर, कौशांबी होते हुए प्रयागराज में एंट्री होते ही यह काफिला कोखराज से हंडिया बाईपास होते हुए भदोही की सीमा में प्रवेश करेगा। भदोही से वाराणसी प्रवेश करते हुए गाजीपुर में एंट्री होगी। रूट में पड़ने वाले हर जिलों में सुरक्षा चाक चौबंद रखी गई है। परिवार के लोगों की गाड़ियां काफ़िले के बीच में ही चलेंगी।

पत्रिका 29 Mar 2024 9:38 am

कूनों से निकले पवन और वीरा चीते का मामला:तीन दिन बाद भी वापस नहीं लौटे दोनों, ग्वालियर की सीमा के जंगल में बताई जा रही लोकेशन

तीन दिन पहले कूनो नेशनल पार्क से निकलकर सीमावर्ती जिलों के जंगल में पहुंचे नर चीता पवन और मादा चीता वीरा गुरुवार को भी कूनो वापस नहीं लौटे हैं, मौजूदा हालातों में दोनों की लोकेशन मुरैना और ग्वालियर जिलों की सीमा के जंगल में बताई जा रही है। जिन पर कूनो नेशनल पार्क की ट्रेकिंग टीम 24 घंटे नजर बनाए हुए है। यहां बता दें कि, बीते शुक्रवार को इन दोनों चीतों की लोकेशन मुरैना के पहाड़गढ़ इलाके के जंगल में थी लेकिन, गुरुवार को यह पहाड़गढ़ के जंगल से निकलकर ग्वालियर जिले की सीमा के जंगल में पहुंच गए हैं। जिन पर वन विभाग लगातार नजर बनाए हुए है। कूनो प्रशासन की ओर से इन चीतों के वापस लौटने का इंतजार किया जा रहा है, कूनो प्रशासन के अधिकारी फिलहाल चीतों को ट्रेंकुलाइज नहीं करेंगे क्योंकि, इससे चीतों को स्ट्रैस होने का खतरा हो सकता है, उन्हें ट्रैंकुलाइज तभी किया जाएगा जब उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत होने की स्थिति बनेगी या वह एमपी की सीमा से दूसरे राज्य की सीमा में प्रवेश करेंगे। गौरतलब है कि, पवन चीता कूनो नेशनल पार्क से करीब 4-5 बार वाहर जा चुका है, वह पूर्व में विजयपुर के अगरा इलाके में फिर बैराड और शिवपुरी के नेशनल पार्क तक पहुंच गया था, जिसे पूर्व में भी ट्रैंकुलाइज करके लाया गया था, अब वह वीरा चीते के साथ 3 दिनों से कूनो के बाहर है। इनका क्या कहना है इस बारे में कूनो नेशनल पार्क के सीसीएफ उत्तम शर्मा का कहना है कि, दोनों चीते पूरी तरह से स्वस्थ और सुरक्षित हैं, दोनों पर हमारी टीमें लगातार निगरानी बनाए हुए हैं, चीते की सुरक्षा हमारी पहली जिम्मेदारी है।

दैनिक भास्कर 29 Mar 2024 9:38 am

लोकसभा चुनाव को लेकर फिरोजाबाद पुलिस-प्रशासन अलर्ट:जिले को 188 सेक्टर और 28 जोन में बांटा, डीएम बोले- गड़बड़ी करने वालों पर होगी कार्रवाई

लोकसभा चुनाव को लेकर फिरोजाबाद पुलिस और प्रशासन ने कमर कस ली है। डीएम और एसएसपी ने चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।डीएम और एसएसपी ने शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने की रणनीति से मीडिया को अवगत कराया। डीएम रमेश रंजन ने कहा कि चुनाव के लिए फिरोजाबाद को 188 सेक्टर और 28 जोन में बांटा गया है। चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए 32 नोडल अधिकारियों को लगाया गया है। क्रिटिकल बूथों का चिह्नांकन कर लिया गया है। सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ उनकी बैठक हो चुकी है। गड़बड़ी करने वालों को भी चिह्नित कर लिया गया है। दबाव और प्रलोभन में मतदाता नहीं आए एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि चुनाव कराने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स लगाया जाएगा। उन्होंने मतदाता से निष्पक्ष और निडर होकर बिना किसी के दबाव और प्रलोभन में आए मतदान करने की अपील की। अभी तक 31594 लोगों को पाबंद किया गया है। 216 के विरुद्ध गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है। इसमें से 23 को जिला बदर किया गया है। 110 के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। अपराधियों की 13.63 करोड़ की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है। एडीएम अभिषेक कुमार ने सात मई को होने वाले मतदान को लेकर जानकारी दी। इस मौके पर सीडीओ दीक्षा जैन, एसडीएम विकल्प समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

दैनिक भास्कर 29 Mar 2024 9:37 am

रायसेन में दो दिन से छाए घने बादल:मौसम विभाग का अलर्ट- 30 मार्च को होगी हल्की बारिश, किसानों की चिंता बढ़ी

मौसम विभाग द्वारा 30 मार्च को जिले में हल्की बारिश और बादल छाने का अलर्ट जारी किया है।इसके असर के कारण रायसेन में बीते दो दिनों से मौसम बदला हुआ है। आसमान में घने बादल छा रहे हैं जिससे किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं। इन दिनों खेतों में गेहूं और चने की फसल पककर तैयार है तो अधिकांश जगहों पर खेतों में फसलों की कटाई का कार्य भी चल रहा है। बारिश होने से किसानों को नुकसान हो सकता है। रायसेन में दिन का तापमान 38 और रात का 22 डिग्री दर्ज किया जा रहा था। 30 मार्च को हल्की बारिश की संभावना पश्चिमी विक्षोभ के चलते 30 मार्च को जिला सहित विदिशा, सीहोर और भोपाल में भी मौसम में बदलाव देखा जा सकता है। इस दौरान कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। यदि बारिश अधिक हुई तो पकी हुई फसलों के कलर पर इसका विपरीत असर पड़ सकता है।

दैनिक भास्कर 29 Mar 2024 9:36 am

देश से विदेश तक इस एक्टर ने किया नाम रोशन, अपनी Wax Statue देखने पर हुए इमोशनल

साउथ के फेमस एक्टर अल्लू अर्जुन देश-विदेश में पॉपुलर हैं। एक्टर का तगड़ा फैन बेस है। सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन के 25.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वहीं एक्टर का दुबई के मैडम तुसाद में वैक्स स्टैच्यू लगाया गया है। जिसकी तस्वीरें अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पोस्ट पर शेयर की हैं। सोशल मीडिया पर शेयर हुई फोटो अल्लू को 'किंग ऑफ डांस' कहते हुए, मैडम तुसाद ने इंस्टाग्राम पर एक्टर और उनकी वैक्स स्टैच्यू की एक फोटो शेयर करी। जिसके कैप्शन में लिखा, 'किंग ऑफ डांस, आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन मैडम तुसाद दुबई पहुंच गए हैं।' यह भी पढ़ें: आज ये फिल्में कर रही ओटीटी पर ट्रेंड, चेक करें लिस्ट, कहीं आपसे तो नहीं छूटी कोई बेहतरीन हिट OTT News: यहां पढ़ें ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी ताजा खबरें अल्लू अर्जुन ने शेयर की तस्वीरें एक्टर ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ वैक्स स्टैच्यू लॉन्च की तस्वीरें शेयर की। एक्टर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'यह एक एक्टर के लिए बहुत बड़ा अचीवमेंट है।'

पत्रिका 29 Mar 2024 9:35 am

झांसी में कल से आंधी चलने और बारिश का अलर्ट:40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती हैं हवाएं, 5 दिन छाए रहेंगे बादल

झांसी में शुक्रवार को कड़ाके की धूप निकली हुई है। लेकिन आज शाम के बाद मौसम करवट ले लेगा। शनिवार और रविवार को आंधी चलने की संभावना है। साथ ही हल्की बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि झांसी में 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है। अभी खेत में गेहूं और अन्य फसलें खड़ी हुई है। आंधी-बारिश से फसलों को भी नुकसान पहुंच सकता है। अगले 5 दिनों तक मौसम खराब रहेगा। गर्मी से मिलेगी राहत, गिरेगा तापमान मार्च माह के शुरुआत से ही तापमान चढ़ने के साथ ही गर्मी परेशान करने लगी थी। पिछले 5 दिनों से तिलमिलाती धूप निकल रही है और गर्मी से लोग बेहाल है। घरों में कूलर-एसी चलने लगे हैं। गुरुवार को अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि अब मौसम करवट लेगा और तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. आदित्य कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के डिस्टर्ब होने से मौसम करवट ले रहा है। अगले 5 दिनों तक बादल छाए रहेंगे। 30 और 31 मार्च को हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। अभी गेहूं व अन्य फसलें खेत में खड़ी हैं। आंधी-बारिश से फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। आंधी और बारिश की वजह से गर्मी से कुछ हद तक राहत मिल सकती है।

दैनिक भास्कर 29 Mar 2024 9:35 am

सड़क पर खेल रही बच्ची पर तीन कुत्तों का हमला:डेढ़ साल की मासूम जख्मी, पैर में लगी गंभीर चोट, मालिक के खिलाफ केस दर्ज

राजगढ़ की पीटी कंपनी मोहल्ले में घर के बाहर खेल रही 3 साल की बच्ची पर तीन डॉग्स ने हमला कर दिया। इस हमले में बच्ची बुरी तरह जख्मी हो गई। उसके पैर में गंभीर चोट लगी है। इस घटना के बाद गुरुवार रात घायल बच्ची को लेकर उसके परिजन कोतवाली थाने में पहुंचे और पालतू डॉग के मालिक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने इस मामले में शिकायत मिलने के साथ ही जांच शुरू कर दी है। बच्ची के दादा मकसूद अली ने बताया की गुरुवार को सुबह मेरी डेढ़ साल की पोती जैनब घर के सामने सड़क पर खेल रही थी। तभी 3 कुत्ते आए और उसका पैर मुंह में जकड़ लिया। बच्ची की चीख सुनकर उसकी मां सितारा और पिता जावेद बाहर पहुंचे और बच्ची को बचाया। मकसूद अली का कहना है कि अगर कोई समय पर नहीं पहुंचाता तो बच्ची की जान भी जा सकती थी। मकसूद के अनुसार ये पेट डॉग उनकी पड़ोसी सुधा मैडम के हैं। जिनसे दूसरे लोग भी परेशान है। इस पर पुलिस का कहना है कि घायल बच्ची के परिजनों की शिकायत मिली है। हमने जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

दैनिक भास्कर 29 Mar 2024 9:34 am

राजस्थान में BJP ने जमाई फिल्डिंग, काम में जुटी डिजिटल टीम; भाजपा यूं मनाएगी स्थापना दिवस

BJP foundation day : राजस्थान चुनावी रण में जीत के लिए भाजपा वॉर रूम के जरिए फिल्डिंग जमाएगी। भाजपा मुख्यालय के अलावा हर लोकसभा क्षेत्र के कार्यालय में वॉर रूम में प्रदेश के अनुभवी नेताओं के साथ सोशल साइट एक्सपर्ट, डेटा एनालिस्ट, न्यूज एनालिस्ट, इलेक्शन एक्सपर्ट की टीम होगी। साथ ही आईआईटी प्रोफेशनल्स को भी जोड़ा जा रहा है। पार्टी बूथ मैनेजमेंट और प्रत्याशियों को गाइड करने पर फोकस करेगी। साथ ही कांग्रेस नेताओं के विवादित बयानों को वायरल करने के लिए भी अलग से एक टीम होगी, ताकि इसके जरिए नेताओं के साथ पार्टी को भी निशाने पर लिया जा सके। टीम के अनुभवी सदस्य प्रत्याशियों को गाइड भी करते रहेंगे कि उन्हें प्रचार कैसे करना है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए काम किया जाएगा। मीडिया के लिए कौन से मुद्दे तैयार करने हैं, इसके लिए मीडिया विभाग की टीम काम कर रही है। यह भी पढ़ें : राजस्थान में PM मोदी की होगी तीन सभाएं! कहां- कहां होंगी ये प्रदेश नेतृत्व करेगा तय स्थापना दिवस मनाएगी प्रदेश भाजपा लोकसभा चुनावों के बीच 6 अप्रेल को भाजपा अपना स्थापना दिवस मनाएगी। इस दिन को जनता के बीच में मनाने की प्लानिंग की जा रही है, ताकि चुनावी गहमागहमी में जनता से संपर्क हो सके। इसके लिए भाजपा ने कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस के दिन हर घर भाजपा का झंडा और 'मैं मोदी का परिवार' व 'कमल के फूल' का स्टीकर लगाने का टास्क दिया है। इसकी जिम्मेदारी बूथ कार्यकर्ताओं की टीम को दी गई है। साथ ही पिछले दस वर्ष में केन्द्र सरकार की उपलब्धियों और राजस्थान सरकार के कार्यों की जानकारी भी देगी। यह भी पढ़ें : राजस्थान में प्रचार करने जुटेंगे BJP के ये बड़े दिग्गज नेता, कांग्रेस भी इस दिन करेगी घोषणा पत्र जारी

पत्रिका 29 Mar 2024 9:32 am

आज महागठबंधन में सीटों के बंटवारे का ऐलान, देखिये संभावित लिस्ट, पप्पू पर संशय

Bihar Lok Sabha Chunav: बिहार में लोकसभा चुनाव को देखते हुए महागठबंधन में सीट बंटवारे का मुद्दा सुलझ गया है. आज किन सीटों पर कौन सी पार्टी चुनाव लड़ेगी इसकी आधिकारिक घोषणा पटना के राजद कार्यालय में की जाएगी. सूत्रों से इसकी एक संभावित सूची भी सामने आ गई है, जिसे आप आगे देख सकते हैं.

न्यूज़18 29 Mar 2024 9:32 am

गुनाहों के बादशाह मुख्तार अंसारी को मौत के बाद पड़ी इंसाफ की जरूरत

मुख्तार अंसारी गुनाहों का बादशाह था। अपने बाहुबल और गुनाहों की बदौलत ही उसने पूर्वांचल में अपना सिक्का चलाया। लगभग चार दशक तक मुख्तार की हनक पूर्वांचल के कई जिलों में बनी रही। गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ सहित कई जिलों में मुख्तार का बोलबाला था। मुख्तार के खिलाफ 62 मुकदमें दर्ज थे। पिछले कुछ समय से मुख्तार अंसारी जेल में बंद था। जहां वृहस्पतिवार को उसकी तबियत बिगड़ी और मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान मुख्तार की मौत हो गई। मुख्तार की मौत होते ही पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया। वहीं मुख्तार के करीबी और समर्थक उसकी मौत को साजिश बताने लगे और उसके लिए इंसाफ की मांग करने लगे। बेटे उमर अंसारी ने लगाया जहर देने का आरोप माफिया मुख्तार भले ही बाहुबली रहा हो, लेकिन उसकी मौत भी एक साधारण इंसान की तरह बिमारी से हो गई। वहीं माफिया की मौत के बाद बेटे उमर अंसारी ने माफिया को जहर देकर मारने का आरोप लगाया और कहा कि न्याय पालिका पर भरोसा है। हम इंसाफ के लिए न्यायपालिका जाएंगे। ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि आखिर इतने बड़े माफिया को मौत के बाद इंसाफ की जरूरत पड़ गई।

पत्रिका 29 Mar 2024 9:31 am

Baba Tarsem Singh Murder: छोटी उम्र से ही पंथ की सेवा में डटे थे बाबा तरसेम, कुछ ऐसा था उनका बचपन

Baba Tarsem Singh Murder बाबा की उम्र तब मात्र तीन वर्ष थी जब उनका परिवार पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले के सरहिंद से 1970 में आकर खटीमा झनकट के जसारी गांव में आकर बस गया। मां के निधन के बाद वह अपने बाल्यकाल में ही डेरा कारसेवा से जुड़ गए और हमेशा के लिए पंथ की सेवा के संकल्प के साथ इसमें डट गए।

जागरण 29 Mar 2024 9:28 am

बहादुरगढ़ में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार:महिला मैनेजर सहित 4 वर्कर पकड़ी गई; मुखबिर की सूचना पर की रेड

हरियाणा के बहादुरगढ़ शहर में रोहतक-दिल्ली रोड स्थित एक कॉम्प्लेक्स में चल रहे स्पा सेंटर में देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान स्पा सेंटर से महिला मैनेजर सहित 4 लड़कियों को मौके से पकड़ा गया है। उनके खिलाफ सिटी थाना में केस भी दर्ज कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। दरअसल, झज्जर कमिश्नरेट पुलिस को सूचना मिली थी कि बहादुरगढ़ में रोहतक-दिल्ली रोड पर पुराने बस स्टैंड के नजदीक एक कांप्लेक्स में स्पर्श लग्जरी स्पा एंड सैलून है। इस स्पा सेंटर में दिल्ली से लड़कियां लाकर देह व्यापार कराया जाता है। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसीपी हेडक्वार्टर (झज्जर) एचपीएस अनिल कुमार व अन्य अधिकारियों ने एक टीम बनाई। तय योजना के मुताबिक, फर्जी ग्राहक बनाकर एक युवक को ग्राहक बनाकर सेंटर में भेजा गया, जिसके बाद पुलिस टीम ने छापा मार दिया। स्पा सेंटर में देह व्यापार के सबूत मिले डीसीपी अनिल कुमार के मुताबिक, टीम ने सेंटर में इंट्री रजिस्टर की जांच की और पूरा परिसर खंगाल डाला। इस दौरान सेंटर में पुलिस को कुछ ऐसे साक्ष्य मिले, जिससे साबित हुआ कि यहां देह व्यापार कराया जाता है। टीम ने सेंटर की महिला मैनेजर को काबू कर लिया। इसके साथ ही सेंटर में 3 वर्कर भी पाई गईं। मैनेजर और अन्य तीनों युवतियां दिल्ली इलाके की रहने वाली है। डीसीपी अनिल कुमार की शिकायत पर इस संबंध में आरोपी महिला मैनेजर के खिलाफ अनैतिक तस्करी रोकथाम अधिनियम 3, 4, 5 व 7 के तहत केस दर्ज हुआ है। अन्य स्पा सेंटर में हड़कंप छापा मारने वाली टीम में डीसीपी अनिल कुमार, एसीपी धर्मवीर सिंह, महिला थाना प्रभारी राजेश देवी व अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। इस कार्रवाई के चलते अन्य स्पा सेंटर संचालकों में हड़कंप मच गया। बता दें कि शहर में विभिन्न स्थानों पर स्पा सेंटर खुले हुए हैं। इनमें स्पा की आड़ में अनैतिक गतिविधियों की शंका पर छापेमारी होती रही है। कई मामलों में गिरफ्तारियां भी हो चुकी हैं। इसके बावजूद धड़ल्ले से ये सेंटर चल रहे हैं। महिला मैनेजर पर FIR दर्ज बहादुरगढ़ एसीपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि स्पा सेंटर पर छापा मारा था। देह व्यापार का मामला सामने आने पर महिला मैनेजर के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामले में जांच की जा रही है। आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

दैनिक भास्कर 29 Mar 2024 9:28 am

जाने क्यों तीन दिनों तक राम मंदिर 24 घंटे श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा

राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में इस बार की पड़ने वाली पहली रामनवमी बेहद खास होने वाली है। इसीलिए लाखों लोग इस मौके पर अयोध्या में रहेंगे। इसको देखते हुए 15 अप्रैल से रामनवमी यानि 17 अप्रैल तक श्री राम जन्मभूमि मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा। दिन हो या रात आरती हो या फिर भोग हर समय राम भक्त अपने आराध्य के दर्शन कर सकेंगे। अगर आवश्यकता हुई तो रामनवमी के अगले दिन यानि 18 अप्रैल को भी श्री राम मंदिर को 24 घंटे खोलने को लेकर विचार किया जाएगा। वहीं, इस मौके पर श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए अयोध्या प्रशासन के साथ शासन के वरिष्ठ अधिकारी भी लगातार बैठक कर तैयारी की समीक्षा कर रहे हैं। दरअसल, लंबे इंतजार और संघर्षों के बाद जब रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं तो ऐसे में राम भक्तों की श्रद्धा भी उफान पर है।यही कारण है कि लगभग 2 लाख लोग औसतन रोज दर्शन कर रहे हैं। कभी-कभी यह संख्या 4 से 5 लाख तक पहुंच जाती है. अब इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम दिनों में जब इतने श्रद्धालु अयोध्या दर्शन करने के लिए आ रहे हैं तो रामनवमी पर कितनी बड़ी संख्या में राम भक्त अयोध्या आएंगे। डीजीपी ने किया अयोध्या का दौरा लिहाजा उसके लिए अभी से तैयारी शुरू हो गई है। अयोध्या पुलिस प्रशासन द्वारा तैयार किए गए प्लान की समीक्षा करने के लिए डीजीपी प्रशांत कुमार और मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र अयोध्या पहुंचे और तैयारी को लेकर स्थानीय अफसरों के तैयार प्लान पर मंथन किया।श्री राम जन्मभूमि परिसर में निरीक्षण कर बाकायदा व्यवस्थागत बदलाव को देखा गया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। तीन दिन श्री राम मंदिर 24 घंटे खुलेगा इस समीक्षा बैठक के दौरान श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों से बात कर इस बात पर भी सहमति बन गई कि रामनवमी के पहले यानि सप्तमी, अष्टमी, नवमी, 15 अप्रैल से ही श्री राम मंदिर 24 घंटे श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा। जिससे अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु दर्शन कर सकें. यानि 3 दिन तो श्री राम मंदिर 24 घंटे खुलेगा ही और अगर आवश्यकता हुई तो रामनवमी के अगले दिन 18 अप्रैल को भी श्री राम मंदिर को 24 घंटे श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा। अयोध्या के डीएम नितीश कुमार के मुताबिक, रामनवमी के संदर्भ में बैठक हुई है. श्रद्धालुओं की संख्या रामनवमी पर हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि में क्या होगी उसके दृष्टिगत तैयारी की जा रही है। हम लोगों ने व्यापक व्यवस्था कर रखी है। उसकी समीक्षा हुई है।क्या रणनीति अपनाई गई है, कहां-कहां ट्रैफिक डायवर्जन होगा आदि डिटेल को हम लोगों ने रेखांकित किया है। DM अयोध्या ने बताया की रामनवमी के दिन 24 घंटे मंदिर खुला रहेगा और अधिक से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे।इसके अलावा जो बैरिकेडिंग लग रही है उसको हम रामनवमी के पहले राम मंदिर से लेकर सुग्रीव किला तक कवर कर लेंगे. सारी व्यवस्था को सुनिश्चित कर लेंगे। 15 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान अभी तक लगभग 15 लाख श्रद्धालुओं के रामनवमी आयोजन में पहुंचने का अनुमान लगाया गया है, लेकिन अयोध्या प्रशासन का मानना है कि श्रद्धालुओं की सही संख्या रामनवमी के बाद ही पता चल पाएगी। इसके लिए न सिर्फ श्री राम मंदिर को 24 घंटे श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा बल्कि उनकी व्यवस्थाओं को लेकर भी विस्तृत योजना तैयार कर ली गई है। अयोध्या के डीएम ने बताया कि अनुमान तो हम 10 से 15 लाख लोगों के आने का कर रहे हैं।मगर सही गणना तो रामनवमी के बाद ही पता चल पाएगी। फिलहाल, हम लोग या प्रयास कर रहे हैं कि अधिक से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर पाएं। इसके लिए मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा. आरती के समय भी मंदिर खुला रहेगा। IG रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार ने बताया कि राम जन्मभूमि की सुरक्षा को लेकर सभी स्तरों पर निरंतर मॉनिटरिंग होती है।आने वाली रामनवमी पर्व पर जो तैयारी है उसकी समीक्षा हम लोग कर रहे हैं।

पत्रिका 29 Mar 2024 9:28 am

OTT Release This Week: इस वीकेंड कॉमेडी और सीरियस मूवी-सीरिज का ओटीटी पर रहेगा दबदबा, देखें लिस्ट

OTT New Release: इस वीकेंड ओटीटी पर कई फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। इन फिल्मों में कॉमेडी से लेकर सीरियस मुद्दो पर बनी मूवी शामिल हैं। अगर आप भी अपना वीकेंड घर पर ही रहकर मूवीज के साथ एंजॉय करने का प्लान कर रहे हैं तो ये फिल्में आपको फुल एंटरटेन कर सकती हैं। द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show) ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) एक बार फिर अपने पूर्व सहयोगी और दोस्त सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) के साथ नजर आने वाले हैं। इन दोनों कॉमेडियन के साथ कृष्णा अभिषेक, अर्चना पूरन सिंह, कीकू शारदा और राजीव ठाकुर भी हैं। द ग्रेट इंडियन कपिल शो 30 मार्च 2024 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा। यह भी पढ़ें: तंत्र विद्या पर बनी सीरिज-मूवी को देखकर रोंगटे हो जाएंगे खड़े, आखिरी वाली में खुल गए हैं तंत्र के सारे राज पटना शुक्ला (Patna Shukla) रवीना टंडन (Ravina Tandon) कोर्ट रूम ड्रामा के साथ ओटीटी पर इस वीकेंड नजर आएंगी। रवीना इस मूवी में रवीना एक छोटी वकील और हाउसवाइफ की भूमिका निभाती हैं। रवीन इस मूवी में शिक्षा माफिया के खिलाफ जंग लड़ती हुई नजर आएंगी। पटना शुक्ला 29 मार्च को रिलीज होगी। फिल्म को डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जा सकता है। यह भी पढ़ें: Latest OTT News इंस्पेक्टर ऋषि (Inspector Rishi) यह तमिल सीरीज एक छोटे से गाँव की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जहाँ सिलसिलेवार हत्याएं हुई हैं। एक पुलिसकर्मी और उसकी टीम अपराध और संदिग्धों की जांच करती है। इंस्पेक्टर ऋषि में नवीन चंद्र, सुनैना येला, श्रीकृष्ण दयाल और कन्ना रवि महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। यह शो 29 मार्च से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जा सकता है।

पत्रिका 29 Mar 2024 9:28 am

4 दिन पहले लापता हुई नाबालिग का मिला शव:सुजान गंगा नहर में तैरता मिला शव, होली खेलने के बाद नहीं लौटी थी घर

भरतपुर के कोतवाली थाना इलाके से लापता हुई 12 साल की लड़की का शव सुजान गंगा नहर में मिला। कल ही नाबालिग के परिजन उसे ढूंढने की गुहार लगाने के लिए एसपी ऑफिस पहुंचे थे। नाबालिग 25 मार्च को होली खेलते हुए घर के बाहर से गायब हुई। 27 मार्च को नाबालिग के परिजनों के पास एक फोन आया। जिसने नाबालिग का पता बताने के एवज में पैसे की मांग की थी। 12 साल की नाबालिग वंदना के परिजनों ने बताया कि, वह 25 मार्च को घर के बाहर होली खेल रही थी। होली खेलने के बाद वह घर नहीं लौटी। वंदना को आसपास ढूंढा गया लेकिन, उसका कुछ पता नहीं लग पाया। 26 मार्च को कोतवाली थाने में वंदना के लापता होने की FIR दर्ज करवाई गई। उसके बाद भी अभी तक वंदना का कुछ पता नहीं लग पाया है। 27 मार्च को घर के नंबर पर फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने वंदना के परिजनों से कहा कि, वह वंदना का पता जानता है। वह उन्हें उसके बारे में बता देगा। जिसके बदले में उसे पैसे चाहिए। फोन आने के बाद वंदना के परिजन एसपी ऑफिस पहुंचे और जल्द से वंदना को ढूंढने की गुहार लगाई थी। आज सुबह स्थानीय लोगों ने एक शव को चौबुर्जा इलाके में पड़ा देखा जिसके बाद उन्होंने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलाया जिसके बाद शव को सुजान गंगा नहर से बाहर निकाला गया। शव मिलने की सूचना पर वंदना के परिजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की, जिसके बाद शव को आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले पर कुछ कहने से बच रही है।

दैनिक भास्कर 29 Mar 2024 9:27 am

Recipe - स्मोकी सलाद

स्मोकी सलाद सामग्री: 1 कप मोगरी बारीक कटी, 1 कप छोटे टुकड़े में कटा टमाटर, 1 हरी मिर्च बारीक कटी, 1/4 चम्मच देसी घी, 1 कोयले का टुकड़ा, नमक, काला नमक स्वादानुसार, लाल मिर्च पाउडर, भुना जीरा और चुटकी भर हींग। विधि: मोगरी को गरम पानी में पांच मिनट रख कर पानी निकाल दीजिए। अब इसमें कटे हुए टमाटर, हरी मिर्च डालकर सभी मसाले डाल दें और अच्छी तरह से मिक्स करें। इसके बीच में जगह बना कर एक छोटी कटोरी रख दें। एक कोयले को गैस पर जलाएं। जब वह लाल हो जाए तब उस पर घी डालकर जल्दी से ढक दें जिससेधुआं बाउल में ही रहे। पांच मिनट बाद कोयला निकाल कर सर्व करें। - सुधा माथुर पान ठंडाई डिलाइट सामग्री: नारियल का चूरा-200 ग्राम, कंडेंस मिल्क-150 ग्राम, 7 पान के पत्ते, गुलकंद-4 टेबल स्पून, बारीक सौंफ-2 टी स्पून, टूटी फ्रूटी-1 टी स्पून, काजू के टुकड़े-2 टी स्पून, इलायची पाउडर- 1 टी स्पून, ठंडाई पाउडर-50 ग्राम, ग्रीन फूड कलर -2 बूंद। विधि: पान के 6 पत्तों को कंडेस्ड मिल्क के साथ पीसें। कड़ाही में नारियल के चूरे को 30 सेकंड भूनें। इसमें पिसे पान का मिश्रण मिला कर गैस बंद कर दें। इसी मिश्रण में ठंडाई पाउडर, इलायची पाउडर और फूड कलर मिलाएं और इसे ठंडा होने के लिए रख दें। एक बाउल में गुलकंद, सौंफ, टूटी फ्रूटी और काजू के टुकड़े मिक्स करें। एक प्लेट में पान का बचा हुआ एक पत्ता बिछाएं। इसमें नारियल वाला मिश्रण जमाएं फिर इस पर गुलकंद लगा दें। फिर नारियल के मिश्रण की एक परत और लगाकर इसे ठंडा होने के लिए रख दें। सर्व करने से पहले इसे चेरी और टूटी फ्रूटी से गार्निश करें और ठंडा ही सर्व करें। इस डेजर्ट से सभी को पान के साथ मिठाई भी खाने को मिल जाएगी। - मंजू गर्ग

पत्रिका 29 Mar 2024 9:27 am

यात्रीगण ध्यान दें...8 साप्ताहिक ट्रेनें रहेंगी निरस्त:पश्चिम मध्य रेलवे के बीना स्टेशन पर वाशेबल एप्रेन के निर्माण के कारण लिया फैसला

पश्चिम मध्य रेलवे के बीना स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर तीन के वॉशेबल एप्रन के निर्माण के चलते चार जोड़ी साप्ताहिक ट्रेनें इन तारीखों में निरस्त रहेंगी। जबकि कुछ साप्ताहिक ट्रेनों का बीना स्टेशन पर ठहराव रद्द कर दिया गया है। ये साप्ताहिक ट्रेनें रहेंगी निरस्त ट्रेन संख्या 15045 गोरखपुर ओखा एक्सप्रेस 4, 11, 18, 25 अप्रैल के साथ 2 व 05 मई को निरस्त रहेगी। 15046 ओखा गोरखपुर एक्सप्रेस 07, 14, 21, 28 अप्रैल और 05 व 12 मई को नहीं चलेगी। 19053 सूरत मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 05, 12, 19, 26 अप्रैल के साथ 03 व 10 मई को और 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस 07, 14, 21, 28 अप्रैल और 05 व 12 मई निरस्त रहेगी। 11407 पुणे लखनऊ एक्सप्रेस 11, 16, 23, 30 अप्रैल और 07 मई को तथा 11408 लखनऊ पुणे एक्सप्रेस 11, 18, 25 अप्रैल, 02 व 09 मई को निरस्त रहेगी। 12143 लोकमान्य तिलक टर्मिनल सुल्तानपुर एक्सप्रेस 07, 14, 21, 28 अप्रैल को और 12144 सुल्तानपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस 09, 16, 23, 30 अप्रैल और 07 व 14 मई को रद्द रहेगी। बीना स्टेशन पर नहीं रुकेंगी ये ट्रेनें 19322 व 19314 पटना-इंदौर, 15029 गोरखपुर पुणे एक्सप्रेस और 12593 लखनऊ भोपाल एक्सप्रेस अपने साप्ताहिक दिवस में बीना स्टेशन पर नहीं रुकेंगी।

दैनिक भास्कर 29 Mar 2024 9:27 am

Korba Power Plant: अगले छह साल में बिजली की मांग बढ़ जाएगी डेढ़ गुना, उत्पादन रहेगा जस का तस

Korba News: प्रदेश में बढ़ते औद्योगिकरण से ऊर्जा की जरूरतें तेजी से बढ़ रही है। बिजली की मांग में सालाना साढ़े सात फीसदी का इजाफा हो रहा है। मांग में बढ़ोत्तरी इसी प्रकार होती रही तो वर्ष 2029- 30 में छत्तीसगढ़ को 8805 मेगावॉट बिजली की जरुरत होगी, जो वर्तमान में लगभग 6000 मेगावॉट है। यह अनुमान केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण ने 20वीं इलेक्ट्रिक पॉवर सर्वे के आधार पर लगाया है। सर्वे के आधार पर विद्युत प्राधिकरण ने बताया कि छत्तीसगढ़ की बिजली जरूरतें हर साल लगभग साढ़े सात फीसदी बढ़ रही है। राज्य में बिजली की मांग अप्रैल से सितंबर तक लगभग समान रहती है। जबकि अन्य माह में रात की तुलना में दिन में बिजली की खपत अधिक होती है। प्रदेश में बिजली को पूरा करने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका छत्तीसगढ़ बिजली उत्पादन कंपनी की है, जिसकी वर्तमान उत्पादन क्षमता 2445 मेगावॉट है। यह कुल खपत का लगभग 40 फीसदी है। बिजली की शेष मांग को पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ बिजली वितरण कंपनी को अन्य कंपनियों पर निर्भर रहना पड़ता है। यह भी पढ़ें: महिला को बाइक पर लिफ्ट देकर ले गया जंगल और शुरु कर दी छेड़छाड़, मारपीट कर ट्रांसफर कराए रुपए अधिक प्रदूषण फैलाने पर 50- 50 मेगावॉट की चार इकाइयां हो गई थीं बंद वर्ष 2018 में उत्पादन कंपनी ने तय मानक से अधिक प्रदूषण फैलाने पर 50- 50 मेगावॉट की चार इकाइयों को बंद कर दिया था। इन इकाइयों की स्थापना 1966- 68 में पूर्व सोवियत संघ के सहयोग से किया गया था। 31 दिसंबर 2020 को कोरबा में स्थित कंपनी की 120- 120 मेगावॉट की दो इकाइयां बंद हो गई थी। कोरबा पॉवर प्लांट के इन इकाइयों के बंद होने से छत्तीसगढ़ बिजली उत्पादन में कंपनी को 440 मेगावॉट की कमी हुई है। वर्ष 2029 में उत्पादन कंपनी की 210 मेगावॉट की इकाइयां भी बंद होने वाली है। कोरबा में प्रस्तावित 1320 मेगावॉट का संयंत्र ठंडे बस्ते में प्रदेश में बिजली की बढ़ती मांग और बंद होती पुरानी इकाइयों के स्थान पर नया संयंत्र लगाने की योजना है। इसके लिए प्रदेश की पूर्व सरकार ने कोरबा पश्चिम में 1320 मेगावॉट संयंत्र की स्थापना के लिए आधारशिला रखी थी। इसके लिए पर्यावरणीय सुनवाई का काम पूरा हो गया है। संयंत्र की स्थापना में आर्थिक सहयोग देने के लिए बैंक भी सामने आएं हैं। लेकिन अब प्रदेश सरकार इस संयंत्र की स्थापना में रूचि नहीं ले रही है। इससे प्रस्तावित संयंत्र ठंडे बस्ते में चला गया है। प्रदेश में 7858 मेगावॉट बिजली का उत्पादन वर्तमान में छत्तीसगढ़ में 7858 मेगावॉट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है। इसमें छत्तीसगढ़ बिजली उत्पादन कंपनी के अलावा एनटीपीसी और अन्य विद्युत कंपनियों के संयंत्र शामिल है। यहां कुल बिजली का लगभग 80 फीसदी हिस्सा कोयला से होता है। इलेक्ट्रिक पॉवर सर्वे में कब कितनी होगी मांग वित्तीय वर्ष मांग (मेगावॉट) 2023- 24 5824 2024- 25 6232 2025- 26 6668 2026- 27 7165 2027- 28 7634 2028- 29 8168 2029- 30 8740 अखिल भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय मंत्री राधेश्याम जायसवाल ने कहा की प्रदेश की बिजली जरूरतें बढ़ रही हैं, इसकी पूर्ति के लिए कोरबा में 1320 मेगावॉट का संयंत्र प्रस्तावित है। संयंत्र की स्थापना तय समय में की जानी चाहिए, नहीं तो दूसरी कंपनियों पर प्रदेश सरकार की निर्भरता बढ़ती जाएगी। इससे आर्थिक नुकसान होगा। यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में फिर जिम्मेदारी महिला संगवारियों को

पत्रिका 29 Mar 2024 9:26 am

अकबर नगर के बाद अब सुल्तानपुर रोड पर चलेगा बुलडोजर:लोक निर्माण विभाग मरी माता मंदिर रोड को चौड़ा करने के लिए तोड़ेगा 100 से अधिक मकान और दुकान

अकबर नगर के बाद लखनऊ में एक और बड़ा बुलडोजर अभियान शुरू होने जा रहा है। लोक निर्माण विभाग सड़क चौड़ीकरण के लिए मरी माता मंदिर से सुल्तानपुर रोड को जाने वाली सड़क के दोनों किनारे बुलडोजर चलाएगा। यहां सड़क चौड़ीकरण के लिए करीब 100 से अधिक दुकान और मकान टूटेंगे। लोक निर्माण विभाग ने करीब दो महीने पहले यहां के स्थानीय लोगों को नोटिस भी जारी कर चुका है। 31 मार्च को इसकी अंतिम सीमा खत्म हो रही है। ऐसे में अप्रैल में महीने में विभाग कभी भी कार्रवाई शुरू कर सकता है। हालांकि इसमें पुलिस फोर्स मिले बिना यह कार्रवाई करना संभव नहीं है। चुनाव और आईपीएल के कारण हो सकता पर्याप्त पुलिस बल न मिल पाए। ऐसे में कार्रवाई में थोड़ा समय लग सकता है। हालांकि इस कार्रवाई के बाद हजरतगंज इलाके से कैंट होते हुए सुल्तानपुर रोड पर जाने में काफी कम समय लगेगा। अभी कई बार अर्जुनगंज और आस- पास के इलाकों में जाम लग जाता था। 1720 मीटर पर होगा चौड़ीकरण का काम चौड़ीकरण का काम 1720 मीटर लंबी सड़क पर होगा। इस दौरान 10 मीटर की चौड़ी सड़क को 20 मीटर चौड़ी किया जाएगा। इसके लिए विभाग की तरफ से 19 करोड़ रुपए का बजट जारी किया गया है। इस दौरान 100 से अधिक दुकानें, मकान आ रहे हैं। सड़क और दुकान बनाने में जमीन कब्जा कर लिया बताया जा रहा है कि कई लोगों ने अपने मकान और दुकान के निर्माण के दौरान आगे की जमीन पर कब्जा कर लिया है। इस दौरान 5 मीटर तक कब्जा किया गया है। उन सभी लोगों का निर्माण तोड़ा जाएगा। लोक निर्माण विभाग के नोटिस के बाद भी कब्जेदार अपनी दलील में कोई ऐसा सबूत नहीं दे पाए हैं जिसमें यह साबित हो पाए कि उनकी तरफ से कब्जा नहीं किया गया है। मरी माता मंदिर की पुलिया को फोर लेन करने की तैयारी है। इसके लिए सेना से बात कर उनकी जमीन ली जा रही है। सेना को इसके लिए लोक निर्माण विभाग मुआवजा देगा। शासन की तरफ से इसकी किस्त जारी हो गई है। हालांकि यह काम सेतु निगम कराएगा। लोक निर्माण विभाग ने सेतु निगम को करीब 2.50 करोड़ रुपए जारी भी कर दिए हैं

दैनिक भास्कर 29 Mar 2024 9:26 am

मार्क्स अपलोड नहीं किए तो 50 हजार का लगेगा जुर्माना:DBRAU ने की सख्ती, 30 मार्च तक का कॉलेजों को दिया समय

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने अब सख्ती दिखाई है। प्रेक्टिकल और इंटरनल एग्जाम के नंबर्स शनिवार तक जमा ना कराने वाले कॉलेजों पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। कॉलेजों द्वारा नंबर्स जमा ना कराने के कारण हजारों छात्रों का रिजल्ट रुका हुआ है। कॉलेजों को 2023 स्नातक व परास्नातक एनुअल एग्जाम, एनईपी के तहत संचालित स्नातक व परास्नातक कोर्सेज के प्रेक्टिकल, वायवा और इंटरनल एग्जाम के मार्क्स अपलोड करने थे। लेकिन कई बार नोटिस देने के बाद भी कॉलेजों ने अंक अपलोड नहीं किए। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश के अनुसार कॉलेजों को कई बार मौके दिए गए हैं। मार्क्स अपलोड ना होने की वजह से हजारों छात्रों का रिजल्ट रुका हुआ है। कॉलेजों पर होगी कार्रवाईकॉलेजों को प्रेक्टिकल, वायवा और इंटरनल एग्जाम के मार्क्स 30 मार्च तक खन्दारी परिसर में स्थापित जनपदवार हेल्पडेस्क मानीटरिंग प्रकोष्ठ के संबंधित समन्वयक के माध्यम से अपलोड कराने को निर्देश दिए गए थे। अंकों की प्रति परीक्षक के हस्ताक्षर सहित प्रैक्टिकल अनुभाग में जमा कराने के भी निर्देश दिए गए थे। इसके बाद भी कॉलेजों की ओर से अंक अपलोड नहीं किए गए हैं। ऐसे में कॉलेजों पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाने का फैसला लिया है। यदि कॉलेज 30 नवंबर तक निर्देशों का पालन नहीं किया तो कॉलेजों पर कार्रवाई की जाएगी

दैनिक भास्कर 29 Mar 2024 9:26 am

29 March 2024 : सिर्फ एक क्लिक... 'फ़टाफ़ट' अंदाज़ में पढ़ें राजस्थान सहित देश-दुनिया की बड़ी खबरें

आज का सुविचार “स्वभाव में शक्ति, मन में बुद्धि, हृदय में प्रेम- ये श्रेष्ठ मानव की पहचान है.... आज क्या खास - राजस्थान के कई सरकारी दफ्तरों में चार दिन के अवकाश का सिलसिला आज से, आज गुड फ्राइडे के बाद कल शनिवार-रविवार और फिर एक अप्रैल को शीतलाष्टमी की भी रहेगी छुट्टी - राजस्थान दिवस की पूर्व संध्या पर आज शाम जयपुर के जेकेके कला दीर्घा में मांड गायन प्रस्तुति का आयोजन होगा - मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में जनमें पहले भारतीय चीता शावक का पहला जन्मदिन आज, कूनों में विदेशी चीतों से ज्यादा संख्या हो गई अब भारतीय चीतों की - गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को आज यूपी के गाजीपुर में किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक, इससे पहले तीन डॉक्टरों का पैनल करेगा पोस्टमॉर्टम, राज्य में सुरक्षा बढ़ाई- पुलिस निकाल रही फ्लैग मार्च, कल देर रात हार्ट अटैक से हुई मौत - भारत चुनाव आयोग के नोटिस के बाद भाजपा सांसद दिलीप घोष और कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत आज रखेंगे अपना पक्ष, घोष ने पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी तो सुप्रिया ने भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के खिलाफ की थी विवादित टिप्पणी - पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी की दक्षिण भारत में जारी है 'जन—गण—मन यात्रा', आज कर्नाटक के बेंगलुरु में करेंगे जनप्रतिनिधियों व आम जनता से संवाद, कल रहेगा तमिलनाडु प्रवास - गुड फ्राइडे आज, प्रभु यीशु मसीह के बलिदान को किया जा रहा स्मरण, गिरजाघरों में हो रही विशेष प्रार्थना सभाएं - राजस्थान में आज से सक्रिय हो सकता है एक नया पश्चिमी विक्षोभ, मौसम विभाग ने जोधपुर, बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन, तेज हवाएं और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की जताई संभावना - आइपीएल क्रिकेट में आज आरसीबी और केकेआर के बीच मैच, बेंगलुरु में शाम साढ़े 7 बजे से मैच, कल जयपुर में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दी 12 रन से शिकस्त खबरें आपके काम की - गर्मी के तेवर तीखे होने के साथ ही जयपुर में पानी की मांग बढ़ी, बीसलपुर सिस्टम से बढ़ाया एक करोड़ लीटर पानी - चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की स्कूलों को एडवाइजरी, अगर बच्चे में मम्प्स रोग के लक्षण दिखाई दें तो सात दिन तक न बुलाएं स्कूल - जयपुर के शाहपुरा में डेयरी बूथ संचालकों ने दूध की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए सप्लाई लेने से किया इनकार, 25 बूथ संचालकों ने नहीं लिया 800 लीटर दूध - कांग्रेस ने चार जिलों झुंझुनूं, बाड़मेर, जयपुर देहात और नागौर में नियुक्त किए नए कार्यकारी जिला अध्यक्ष - राजस्थान के लिए कांग्रेस ने भी जारी की अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के अलावा कन्हैया कुमार का नाम शामिल - जैसलमेर जिला स्थित एशिया की सबसे बड़ी फील्ड फायरिंग रेंज पोकरण में भारतीय वायुसेना का युद्धाभ्यास गगन शक्ति 1 अप्रेल से शुरू होगा - बेटियों में बढ़ रही है डॉक्टर बनने की चाह, नीट यूजी का फार्म भरना हो या क्वालीफाई करना हर जगह छात्राओं का ही दबदबा - बीकानेर के छतरगढ़ पुलिस थाने में बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराने आई मां के साथ तीन पुलिसवाले ने किया बलात्कार, महिला ने लगाए गंभीर आरोप - कागज की स्ट्रिप से होगा अब डायबिटीज का टेस्ट, मोबाइल पर आएगी रिपोर्ट, जोधपुर आईआईटी के वैज्ञानिकों ने खोजी नई तकनीक - उदयपुर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज और उससे जुड़े अस्पतालों की सभी प्रयोगशालाओं में पर्ची पर छपा क्यूआर कोड स्कैन करते ही मिल जाएगी जांच रिपोर्ट, लैबोरेट्री इन्फॉर्मेशन सिस्टम लागू - टोल प्लाजा- फास्टैग के झंझट से मुक्ति देगा सैटेलाइट कलेक्शन, चुनाव बाद लागू होगा नया सिस्टम, हाईवे पर जितनी दूरी का सफर उतने ही पैसे कटेंगे - आविष्कार के पेटेंट के नियमों में बदलाव से अब आसान हुई प्रक्रिया, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने किया नियमों में संशोधन - हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में निर्मित देश के नए फाइटर जेट तेजस एमके-1ए ने भरी पहली सफल उड़ान, 18 मिनट तक उड़ा - केंद्र सरकार ने आधार कार्ड फ्री में अपडेट कराने की अंतिम तारीख 14 मार्च से बढ़ाकर 14 जून कर दी है, जिन का आधार कार्ड 10 साल से ज्यादा पुराना है वे बिना किसी शुल्क के आधार कार्ड अपडेट करवा सकते हैं - जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट, आज किया जाएगा सुपुर्दे खाक - उत्तराखंड के उधमपुर स्थित नानकमत्ता गुरुद्वारे में दो पगड़ीधारी हत्यारों ने डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी, हमलावरों की नहीं हो पाई पहचान - उपभोक्ता फोरम का आदेश ऑनलाइन खरीदारी करने वाले ग्राहक को सामान रिटर्न करते समय रसीद देने की व्यवस्था जल्द से जल्द शुरू करें - एक अप्रेल से इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट में बीमा पॉलिसी रखना हो जाएगा अनिवार्य, ग्राहकों के पास होगा ई-इंश्योरेंस अकाउंट, इरडा का आदेश - पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर आई नन्हीं परी, पत्नी डॉ. गुरप्रती कौर ने दिया बेटी को जन्म - अमरीका राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को हराने के लिए बाइडन-ओबामा-क्लिंटन तिकड़ी ने जुटाए रेकॉर्ड दो अरब रुपए - जयपुर में द कुलिश स्कूल में 31 मार्च से होने वाली खेल प्रतियोगिताओं के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख कल 30 मार्च - देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग भर्ती परीक्षा जेईई मेन- 2024 अप्रैल सेशन चार अप्रैल से शुरू होगी, बीई-बीटेक परीक्षा 4,5,6 और 8 अप्रैल को बी आर्क 12 अप्रैल को होगी - पवन हंस लिमिटेड में एसोसिएट हेलिकॉप्टर पायलट के 50 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 30 अप्रैल - ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में प्रशासनिक अधिकारियों के 100 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 12 अप्रैल - न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में ट्रेड अप्रेंटिस के 335 पदों के लिए 4 अप्रैल तक मांगे गए ऑनलाइन आवेदन - सांची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय में गेस्ट फैकल्टी के पदों के लिए इंटरव्यू 3 व 4 अप्रैल को - बैंक ऑफ इंडिया में सिक्योरिटी ऑफिसर के 15 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए तीन अप्रैल तक मांग ऑनलाइन आवेदन

पत्रिका 29 Mar 2024 9:26 am