कानपुर मेट्रो ने रविवार शाम बड़ा चौराहा मेट्रो स्टेशन पर आईसीसी ग्रुप के सहयोग से 'शो योर टैलेंट' कार्यक्रम आयोजित किया। इस संगीतमय संध्या में नवोदित कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शाम 7 बजे शुरू हुए इस आयोजन में यात्रियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत गायक ललित कश्यप की सुरीली प्रस्तुति से हुई। छोटी बच्ची सान्वी सिंह ने शिव तांडव की प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मॉडलिंग के शौकीन युवाओं ने स्टेशन पर रैम्प वॉक कर सबका ध्यान आकर्षित किया। संगीत प्रस्तुति के दौरान कलाकारों ने 'ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा', 'बदन पे सितारे लपेटे हुए', 'तुम जो मिल गए हो', 'पल पल दिल के पास', 'घर से निकालते ही', 'ये मोह मोह के धागे' जैसे लोकप्रिय गीतों की प्रस्तुति दी। इस आयोजन की खास बात यह रही कि यात्रियों ने भी कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया। आईसीसी ग्रुप की राखी गुप्ता ने आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह कार्यक्रम कानपुर मेट्रो की 'शो योर टैलेंट' पहल के अंतर्गत आयोजित किया गया। इस पहल के तहत मेट्रो स्टेशन पर सोलो/ग्रुप गायन, बैंड प्रस्तुति, स्केचिंग और नुक्कड़ नाटक जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जो कलाकार इस मंच का हिस्सा बनना चाहते हैं, वे अपना नाम और मोबाइल नंबर kanpurmetropr@upmrcl.co.in पर भेजकर संपर्क कर सकते हैं।
दैनिक भास्कर
27 Jul 2025 10:25 pm